आरसीबी बनाम केकेआर का महामुकाबला; कब और कहां देखें

Indian Premier League: बेंगलुरु, 29 मार्च (आईएएनएस) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मेजबानी करेगा। दोनों टीमें सीजन के अपने-अपने शुरुआती मैच जीत चुकी हैं। आरसीबी पहले ही पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर चुकी है और अंक तालिका में खुद को आगे बढ़ाने के लिए लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहती है। केकेआर ने आईपीेएल 2024 का अपना पहला मैच घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता। दोनों टीमें टूर्नामेंट में 32 मैचों में एक-दूसरे के सामने आई हैं, जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। अपने पिछले पांच मुकाबलों में भी, कोलकाता ने आरसीबी के खिलाफ पांच में से चार मैच जीतकर एक प्रमुख रिकॉर्ड बनाए रखा है। आरसीबी बनाम केकेआर हेड-टू-हेड 32 मैच: कोलकाता नाइट राइडर्स: 18 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 14 आरसीबी बनाम केकेआर मैच का समय: मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा। आरसीबी बनाम केकेआर मैच स्थल: एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु भारत में टेलीविजन पर आरसीबी बनाम केकेआर मैच का सीधा प्रसारण: आरसीबी बनाम केकेआर मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से किया जाएगा। भारत में लाइव स्ट्रीम: आरसीबी बनाम केकेआर की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर उपलब्ध होगी। टीमें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, विल जैक्स, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम करेन, रीस टॉपले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोरा, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अनुकूल रॉय, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा

क्रिकेट न मोर 29 Mar 2024 12:30 pm

SIX लगाने में माहिर कोरी एंडरसन अब खेलेंगे USA के लिए, उन्मुक्त चंद का कटा पत्ता

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने देश बदल लिया है और वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं टी20 वर्ल्ड कप से उन्मुक्त चंद का पत्ता कट सकता है।

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 12:22 pm

अगले 2 साल में... इरफान पठान ने किसके लिए कर दी ये भविष्यवाणी

रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से पूरी महफिल लूट ली. असम की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले पराग की विस्फोटक बैटिंग को देखकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भविष्यवाणी कर दी.

न्यूज़18 29 Mar 2024 12:21 pm

T20 World cup: वॉर्नर, स्टोइनिस सहित ये बड़े नाम ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय अनुबंध से हुए बाहर, इस युवा खिलाडी को मिली जगह

T20 World cup: वॉर्नर, स्टोइनिस सहित ये बड़े नाम ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय अनुबंध से हुए बाहर, इस युवा खिलाडी को मिली जगह

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 12:20 pm

विराट कोहली vs मिचेल स्टार्क: IPL के इतिहास में पहली बार होगा इन दो दिग्गजों का आमना-सामना; जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड

Virat Kohli vs Mitchell Starc- कोहली का 5 बार स्टार्क से आमना-सामना हुआ है। जिसमें उन्होंने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ 28 गेंदों पर 47 रन बनाए हैं। स्टार्क उन्हें एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 12:18 pm

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कोरी एंडरसन की USA टीम में एंट्री, उन्मुक्त चंद की हुई छुट्टी

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले न्यूज़ीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन यूएसए की टी-20 टीम में शामिल हो गए हैं। इस खतरनाक ऑलराउंडर को कनाडा के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय यूएसए टीम में शामिल किया गया है। एंडरसन यूएसए टीम में शामिल किए जाने वाले कई नए चेहरों में से एक हैं। एमएलसी की घोषणा के बाद अमेरिका में प्रवास करने वाले कई खिलाड़ी अब यूएसए के लिए खेलनेलिए पात्र बन गएहैं। इन नए शामिल होने वाले खिलाड़ियोंमें हरमीत सिंह, मिलिंद कुमार, एंड्रीज़ गौस, शैडली वान शल्कविक और नीतीश कुमार शामिल हैं। नवंबर 2018 में न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच खेलने के बाद, 33 वर्षीय एंडरसन 5 साल से अधिक के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। एंडरसन 2020 में अमेरिका चले गए और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके अपनी उपयोगित साबित की। अमेरिका आने के बाद से एंडरसन ने 28 पारियों में माइनर लीग (एमआईएलसी) में 146 के स्ट्राइक रेट से900 से अधिक रन बनाए हैं। Former New Zealand all-rounder Corey Anderson to play for USA! #T20WorldCup #USA #NewZealand #CoreyAnderson pic.twitter.com/qp2PCxBD7i — CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 29, 2024 उनके अलावा भारत के पूर्व U19 फेम हरमीत सिंह को भी घरेलू मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। हरमीत ने2022 में अपनी MiLC टीम सिएटल थंडरबोल्ट्स को सिल्वरवेयर तक पहुंचाया था। इसके बाद सिंह, MLC इतिहास में नंबर 1 घरेलू ड्राफ्ट पिक बन गए।दिल्ली और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज मिलिंद कुमार को MiLC में लगातार अच्छे प्रदर्शन (35 पारियों में 1100 से अधिक रन) और टेक्सास सुपर किंग्स के लिए कुछ शानदार पारियों के कारण टीम में जगह मिली है। कनाडा के पूर्व कप्तान नीतीश कुमार 2021 में अमेरिका चले गए थे और अब वोअपनी पूर्व टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भावनात्मक वापसी करने के लिए तैयार हैं। आधुनिक टी-20 क्रिकेट के विपरीत, यूएसए ने 4 फिंगर स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया है। नोस्टुश केनजिगे की 6 साल बाद टी-20 में वापसी होने वाली है। ऑलराउंडर निसर्ग पटेल और उस्मान रफीक बाकी स्पिन विकल्प हैं। हालांकि, किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस टीम में उन्मुक्त चंद की जगह नहीं बनेगी। चंद को 3 शानदार MiLC सीज़न के बाद भी यूएसए की टीम में नहीं चुना गया है। आपको बता दें कि 45 पारियों में 1500 से अधिक रन के साथ, चंद MiLC के इतिहास में रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं लेकिन इसके बावजूद उनका टीम में चयन नहीं हुआ है। ऐसे में क्या चंद को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, ये कहना फिलहाल थोड़ा मुश्किल है। Also Read: Live Score कनाडा के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए यूएसए की टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप कप्तान), कोरी एंडरसन, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, मिलिंद कुमार,नीतीश कुमार, उस्मान रफीक।

क्रिकेट न मोर 29 Mar 2024 12:13 pm

IPL 2024: 'जब धोनी के सामने मोहित दिखे थे...' गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज का दिखा अनोखा अंदाज, देखे VIDEO

IPL 2024: 'जब धोनी के सामने मोहित दिखे थे...' गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज का दिखा अनोखा अंदाज, देखे VIDEO

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 12:00 pm

IPL 2024 की पॉइंट्स टेबल में RR की जीत से मची उथल पुथल, टॉप-4 की रेस में ये टीमें मार सकती है बाजी

IPL 2024 की पॉइंट्स टेबल में RR की जीत से मची उथल पुथल, टॉप-4 की रेस में ये टीमें मार सकती है बाजी

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 12:00 pm

KKR vs RCB IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बॉलर्स को तोड़ने में माहिर हैं आंद्रे रसेल, देखें होश उड़ाने वाले STATS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड काफी खतरनाक है।

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 11:44 am

वीरू ने पाकिस्तान में जाकर मचाई तबाही, 20 साल पहले बने थे 'मुल्तान का सुल्तान'

वीरेंद्र सहवाग ने आज ही के दिन पाकिस्तान में जाकर ट्रिपल सेंचरी जड़कर इतिहास बनाया था. उन्होंने सकलैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का जड़कर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाया. टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले सहवाग पहले भारतीय बने थे.

न्यूज़18 29 Mar 2024 11:41 am

“हमारी टीम तो चू​..” RR से मिली शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत ने अपनी ही टीम को बताया घटीया, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

“हमारी टीम तो चू​..” RR से मिली शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत ने अपनी ही टीम को बताया घटीया, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 11:40 am

RCB vs KKR: हाईस्कोरिंग होगा मुक़ाबला, लेकिन क्या बारिश बिगड़ेगा खेल? देखें बैंगलोर की पिच और मौसम का हाल

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders pitch and Weather report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 10वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी। तो आइए इस मुक़ाबले से पहले जानते हैं बैंगलौर के मौसम और एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का हाल। कैसा है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच - चिन्नास्वामी हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। इस स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है, जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत की, दूसरी काली कपास मिट्टी की और तीसरी चिकनी मिट्टी की है। इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति मिलने से बल्लेबाज और गेंदबाजों को समान अवसर मिलते हैं। हालांकि, मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में सफल रहते हैं। ऐसे में इस मैच में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। चिन्नास्वामी के आंकड़े - इस स्टेडियम में अब तक 89 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन और दूसरी पारी का 147 रन है। यहां उच्चतम स्कोर 263/5 रन है जो 2013 में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 82 रन है। ये भी आरसीबी ने ही 2008 में केकेआर के खिलाफ बनाया था। केकेआर ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 मुकाबले खेले हैं। 11 मैच में उसे जीत मिली है और 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मौसम का हाल - बेंगलुरू में इस समय मौसम साफ है और पूरा दिन हल्की धूप रहने का अनुमान है। बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। बेंगलुरू में आम तौर पर उमस होती है। लेकिन अभी उमस की संभावना कम है। तापमान की बात करें तो आज बेंगलुरू का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, यश दयाल कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती।

पत्रिका 29 Mar 2024 11:35 am

WATCH: नॉर्खिया पर कहर बनकर टूटे रियान पराग, एक ओवर में कूट दिए 25 रन

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुरुवार (28 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 9वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हरा दिया। दो मैच में राजस्थान की येलगातार दूसरी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं लगातार दूसरी हार के साथ दिल्ली आठवें नंबर पर है। राजस्थान की इस जीत में रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई और 45 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली। पराग को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पराग की इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने शुरुआती विकेट गिरने के बाद राजस्थान की पारी को संभाला और अंत तक नाबाद रहते हुए 7 चौके और 6 छक्कों समेत 84 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान अगर किसी गेंदबाज को उन्होंने सबसे ज्यादा रिमांड पर लिया तो वो थे दिल्ली के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया। पराग ने राजस्थान की पारी के आखिरी ओवर में नॉर्खिया को रिमांड पर लेते हुए 25 रन कूट दिए। पराग ने नॉर्खिया की पहली पांच गेंदों पर ही 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 24 रन लूट लिए थे लेकिन आखिरी गेंद पर नॉर्खिया बच गए और पराग को सिर्फ सिंगल ही मिला। इस तरह इस ओवर में राजस्थान और पराग को कुल 25 रन मिल गए। इस ओवर में पराग की हिटिंग देखकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के होश भी उड़ गए थे। एनरिक नॉर्खिया के एक ओवर मेंरियान पराग ने 25 रन लूटे, वीडियो देखने के लिए क्लिक करें Also Read: Live Score अगर इस मैच की बात करें तोपहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन और ध्रुव जुरेल ने 20 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गवाकर 173 रन ही बना सके। डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 49 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 28 रन औऱ मिचेल मार्श ने 23 रन का योगदान दिया।

क्रिकेट न मोर 29 Mar 2024 11:28 am

ऋषभ पंत ने RR vs DC मैच में खोया आपा, गुस्से में दीवार में दे मारा बैट; वीडियो वायरल

ऋषभ पंत ने अपनी 28 रनों की पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। जब पंत आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने मैदान के बाहर जाकर बैट दीवार पर दे मारा। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 11:23 am

Rishabt Pant ने खोया आपा, आउट होने के बाद दीवार पर दे मारा बल्ला; देखें VIDEO

Rishabh Pant Angry Video: IPL 2024 का 9वां मुकाबला बीतेगुरुवार, 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया था जिसमें RR ने दिल्ली को 12 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी कुछ खास नहीं कर पाए और 26 गेंदों पर सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने के बाद पंत ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आग बबूला हुए ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने ऋषभ पंत को आउट किया। पंत अच्छी इनिंग खेल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच भी खत्म करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यही वजह है जब पंत वापस पवेलियन लौट रहे थे तब उनका रौद्र रूप देखने को मिला। इस विकेटकीपर बैटर ने वापस ड्रेसिंग रूम जाते समय अपना बल्ला जोर से दीवार पर दे मारा। पंत खुद के प्रदर्शन से दुखी और गुस्सा थे। यही वजह है ये घटना घटी और कैमरे में कैद हुई। आपको बता दें कि पंत के आउट होने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने कैपिटल्स के लिए 23 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। यही वजह है राजस्थान रॉयल्स ने ये मैच 12 रनों से जीत लिया। ये भी पढ़ें: 'राजस्थानी नहीं, भाई मैं पहले उत्तराखंडी हूं', RR के फील्डिंग कोच Dishant Yagnik को ऋषभ पंत ने दिया जवाब Angry Young Man #RishabhPant pic.twitter.com/URSUpUBKcJ — Jaipal (@Reddy_Jaipal18) March 28, 2024 Also Read: Live Score आपको ये भी बता दें कि आगामी जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। आईसीसी का ये मेगा इवेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। बीसीसीआई ये साफ कर चुकी है कि ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम में शामिल होने के बड़े दावेदार हैं। लेकिन इसके लिए पंत को आईपीएल में अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करना होगा। ऐसे में ऋषभ पंत के लिए ये जरूरी है कि वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनिंग इनिंग खेलें।

क्रिकेट न मोर 29 Mar 2024 11:12 am

रियान पराग के बवंडर के बाद आवेश खान ने दहला दिया दिल्ली का दिल, रोमांचक मैच में दिल्ली को रोंधकर राजस्थान ने दर्ज की बड़ी जीत

रियान पराग के बवंडर के बाद आवेश खान ने दहला दिया दिल्ली का दिल, रोमांचक मैच में दिल्ली को रोंधकर राजस्थान ने दर्ज की बड़ी जीत

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 11:00 am

IPL 2024: चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सफलता पा रहे रियान, खेली टूर्नामेंट के इतिहास की अपनी सबसे बड़ी पारी

पराग ने दिल्ली के खिलाफ 45 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 84 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के दम पर ही राजस्थान ने दिल्ली पर जीत दर्ज की।

अमर उजाला 29 Mar 2024 10:54 am

6 गेंदों पर लगातार 6 चौके... फिर भी प्लेइंग XI से बाहर खूंखार ओपनर

पृथ्वी शॉ को लगातार दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया. शॉ 2018 से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और उन्हें 2022 में फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था. इस खूंखार ओपनर को आईपीएल 2023 के मिड में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.

न्यूज़18 29 Mar 2024 10:42 am

Live Streaming: RCB और KKR के बीच मुक़ाबला आज, जानें कब-कहां और कैसे देख पाएंगे मैच

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 10वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें एड़ी चोटी का ज़ोर लगाएंगी। तो आइए जानते हैं आप इस मैच को कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं। IPL 2024 कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच? IPL का 10वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शुक्रवार 29 मार्च यानी आज खेला जाएगा। IPL 2024: कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच? रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच यह मुक़ाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2024: कब शुरू होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला? रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7. 00 बजे होगा। IPL 2024: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे IPL के मैच? इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण का अधिकार अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। IPL 2024: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच? इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं। IPL 2024: फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच? जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैच देख सकते हैं। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, यश दयाल कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती।

पत्रिका 29 Mar 2024 10:24 am

RR vs DC Match Winner: राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से दी मात, रियान पराग बने मैच के असली हीरो

RR vs DC Match Winner: राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से दी मात, रियान पराग बने मैच के असली हीरो

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 10:20 am

RR vs DC Wicket Highlights: वाह क्या बात है मुना.... पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने उड़ा दिया यशस्वी का डंडा, राजस्थान की खराब शुरुआत

RR vs DC Wicket Highlights: वाह क्या बात है मुना.... पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने उड़ा दिया यशस्वी का डंडा, राजस्थान की खराब शुरुआत

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 10:20 am

IPL 2024: सिर्फ तीन छक्के लगाते ही कोहली कर देंगे कमाल, गेल-डिविलियर्स भी रह जाएंगे पीछे, जानें रिकॉर्ड

आरसीबी ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था, जबकि केकेआर ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर 17वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी।

अमर उजाला 29 Mar 2024 10:09 am

RR vs DC Highlights: मैने जो बोला वो कर....कुलदीप यादव की मैदान पर 'गुंडा गर्दी', ऋषभ पंत भी रह गए हक्के बक्के

RR vs DC Highlights: मैने जो बोला वो कर....कुलदीप यादव की मैदान पर 'गुंडा गर्दी', ऋषभ पंत भी रह गए हक्के बक्के

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 10:00 am

IPL 2024: दिल्ली पर राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत से क्या हुआ Points Table का हाल, डालें एक नजर

IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार (29 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 12 रन से हरा दिया। राजस्थान की दो मैच में लगातार दूसरी जीत है और पॉइंट्स टीम टेबल में दूसरे स्थान पर है। राजस्थान का नेट रनरेट +0.800 है। दिल्ली कैपिटल्स अभी जक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। टीम को पहले दो मैच में हार मिली और टेबल में आठवें स्थान पर बनी हुई है। फिलहाल दिल्ली का नेट रनरेट -0.528 है। दोनों ही टीमें मुकाबले से पहले भी इसी स्थान पर थी। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल मे टॉप पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स सबसे नीचे दसवें स्थान पर हैं। हालांकि लखनऊ ने फिलहाल एक ही मैच खेला है। IPL 2024 Points Table After Rajasthan Royals' Over Delhi Capitals! #RRvDC #RajasthanRoyals #DelhiCapitals #IPL2024 pic.twitter.com/51Xc9yTqn7 — CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 28, 2024 मुकाबले की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। Also Read: Live Score इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गवाकर 173 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 49 रन औऱ ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली।

क्रिकेट न मोर 29 Mar 2024 9:49 am

5 साल का करियर... 2 साल बाद ठोका अर्धशतक... राजस्थान ने बनाया करोड़पति

टैलेंटेड ऑलराउंडर रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विध्वंसक पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. पराग की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. आईपीएल से कितना कमाते हैं रियान पराग. आइए जानते हैं.

न्यूज़18 29 Mar 2024 9:46 am

DC vs RR Most Six: रियान पराग ने मचाई खलबली, अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 9वें मैच में रियान पराग ने अपनी तूफानी फिफ्टी से तहलका मचा दिया. राजस्थान रॉयल्स का यह बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंदों पर 84 रन की पारी खेलकर नाबाद रहा. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके भी लगाए. रयान पराग का सबसे विनाशकारी रूप पारी के आखिरी ओवर में एनरिक नॉर्गिया के खिलाफ देखने को मिला, जब उन्होंने लगातार चार चौके और छक्के लगाए। नॉर्खिया के ओवर में रियान पराग ने कुल 25 रन बनाए. 20वें ओवर में एनरिक नॉर्खिया के खिलाफ पहली गेंद से रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की। पहली गेंद पर नॉर्खिया ने चौका लगाया. रयान ने दूसरी गेंद पर भी ऐसा ही किया. अब बारी थी तीसरी गेंद पर छक्का लगाने की. तीन गेंदों में 14 रन बनाने के बाद भी रयान नहीं बैठे. चौथी गेंद पर उन्होंने एक और चौका लगाया. लगातार चार चौके लगाने के बाद नूरखियां पूरी तरह निराश हो गईं. रयान पांचवीं गेंद को स्टेडियम में ले गया और 6 रन बनाए, इससे पहले कि वह खुद को नियंत्रित कर पाता। ओवर की आखिरी गेंद पर भी रयान ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. इस तरह उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को चौंका दिया और आखिरी ओवर में कुल 25 रन बनाए. राजस्थान ने 185 रन बनाये दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धीमी शुरुआत के बाद राजस्थान के बल्लेबाजों ने 10 ओवर के बाद अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए. शीर्ष क्रम के बिखरने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कुछ देर के लिए मध्यक्रम का नेतृत्व किया और 19 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 20 और शिमरॉन हेटमायर ने 14 रनों का योगदान दिया.

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 9:40 am

RR vs DC Most Four: रियान पराग का जयपुर में चला जमकर बल्ला, आखिरी ओवर में टॉप बॉलर की उधेड़ी बखिया

RR vs DC Most Four: रियान पराग का जयपुर में चला जमकर बल्ला, आखिरी ओवर में टॉप बॉलर की उधेड़ी बखिया

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 9:20 am

RCB vs KKR Live Streaming: आरसीबी के खिलाफ बेहतर है केकेआर का रिकॉर्ड, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच

Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders (RCB vs KKR) IPL Live Streaming, Telecast आरसीबी की शुरुआत इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हारकर हुई थी।

अमर उजाला 29 Mar 2024 9:18 am

DC vs RR Best Moment: रियान पराग की ख़तरनाक बैटिंग, और फिर गेंदबाजों का जलवा, राजस्थान ने दिल्ली को रौंदा

DC vs RR Best Moment: रियान पराग की ख़तरनाक बैटिंग, और फिर गेंदबाजों का जलवा, राजस्थान ने दिल्ली को रौंदा

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 9:00 am

RR vs DC Highlights : राजस्थान ने दिल्ली को रोमांचक मैच में 12 रन से दी मात

RR vs DC Highlights :राजस्थान ने दिल्ली को रोमांचक मैच में 12 रन से दी मात

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 8:40 am

'वह मिलिटेंट जैसा कोच हैं...', KKR के इस पूर्व खिलाड़ी ने चंद्रकांत पंडित पर लगाया गंभीर आरोप

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित भारतीय घरेलू क्रिकेट का जाना माना नाम हैं। उनकी कोचिंग में मुंबई, विदर्भ और मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी में काफी सफलता हासिल की। जिसके चलते KKR ने आईपीएल 2023 में उन्हें अपना हेड कोच नियुक्त किया। इसी बीच नामीबिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डेविड विसे ने चंद्रकांत पंडित पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। विसे आईपीएल 2023 में केकेआर का हिस्सा थे। उन्होंने दावा किया है कि कुछ विदेशी खिलाड़ी मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की आक्रामक शैली से निराश थे। उस सीज़न में केकेआर अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही और नॉकआउट में प्रवेश करने में असफल रही। विसे ने कहा, 'टीम में पर्दे के पीछे कुछ मुद्दे चल रहे थे। लड़के कुछ चीज़ों से खुश नहीं थे जो चल रही थीं, और कई बार, यह एक कठिन चेंजिंग रूम था। एक नया कोच आ रहा था और वह चीजों को एक निश्चित तरीके से करना पसंद करता था, लेकिन यह खिलाड़ियों को रास नहीं आया।' उन्होंने आगे कहा, 'इससे चेंजिंग रूम में थोड़ा तनाव पैदा हो गया। लोग निराश थे, पिछले कुछ वर्षों में (जब मैकुलम थे) बहुत कुछ बदल गया था, और नया कोच कुछ नई चीजें लेकर आया, जिसके बारे में उसने सोचा कि इससे हमें सफलता मिलेगी। वह (पंडित) भारत में बेहद जुझारू किस्म के कोच के तौर पर जाने जाते हैं. वह इस तरह की चीजों में बहुत सख्त, बहुत अनुशासनप्रिय हैं।' विसे ने 'हिटमैन फॉर हायर: ए ईयर इन द लाइफ ऑफ ए फ्रेंचाइजी क्रिकेटर' पॉडकास्ट के एक एपिसोड में कहा, 'कभी-कभी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में, जब आपके पास विदेशी खिलाड़ी होते हैं, जो पूरी दुनिया में खेल चुके हैं, तो उन्हें किसी के आने और यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि उन्हें कैसा व्यवहार करना है, उन्हें क्या पहनना है और उन्हें क्या करना है। पूरा समय। मैं इससे शांत था, लेकिन मुझसे भी अधिक जिद्दी खिलाड़ी थे। इसलिए, यह कठिन था।' विसे, जिन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए तीन आईपीएल मैच खेले, उसी वर्ष जब ब्रेंडन मैकुलम के जाने के बाद पंडित को मुख्य कोच के रूप में लाया गया था, उन्होंने स्वीकार किया कि वह उस सीज़न में प्लेइंग इलेवन में पर्याप्त मौके नहीं मिलने से निराश थे। विसे ने आगे कहा, 'वह निराशा इस तथ्य के कारण अधिक थी कि मैंने वे मैच खेले। मुझे वास्तव में बहुत कुछ करने का अवसर नहीं मिला। मैंने कुछ छक्के लगाए लेकिन वास्तव में मुझे वहां अपना कौशल दिखाने का अवसर नहीं मिला, और मुझे फिर से उस टीम में कभी नहीं चुना गया जो खिलाड़ियों के साथ संघर्ष कर रही थी।' विसे ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर मैंने एक भी मैच नहीं खेला होता, तो ठीक होता, लेकिन तथ्य यह है कि मैंने तीन मैच खेले, स्वाद चखा, अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया, और फिर संघर्ष कर रही टीम में दूसरा मौका नहीं मिला , वह अधिक निराशाजनक हिस्सा था।'

पत्रिका 29 Mar 2024 8:26 am

RR vs DC Best Moment: 36 पर ३ बल्लेबाज लोट चुके थे..... मुश्किल में थी RR, फिर रियान पराग का दिखा धूम धड़ाका, जड़ा IPL में अपना सबसे बड़ा स्कोर

RR vs DC Best Moment: 36 पर ३ बल्लेबाज लोट चुके थे..... मुश्किल में थी RR, फिर रियान पराग का दिखा धूम धड़ाका, जड़ा IPL में अपना सबसे बड़ा स्कोर

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 8:20 am

उम्र 16 साल.. मिस्ट्री स्पिनर का टैग.. कौन है वो युवा जिसे IPL से आया बुलावा

16 वर्षीय अफगानी स्पिनर अल्लाह गजनफर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के बीच में अपने खेमे में शामिल किया है. इस गेंदबाज ने अपनी पहचान मिस्ट्री स्पिनर के रूप में बनाई है. केकेआर ने गजनफर को उनके बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा है.

न्यूज़18 29 Mar 2024 8:20 am

IPL 2024 रियान पराग ने तूफानी बल्लेबाजी से रचा इतिहास, ध्वस्त किया संजू सैमसन का रिकॉर्ड

IPL 2024 रियान पराग ने तूफानी बल्लेबाजी से रचा इतिहास, ध्वस्त किया संजू सैमसन का रिकॉर्ड

समाचार नामा 29 Mar 2024 8:05 am

RR vs DC Best Moment Highlights : राजस्थान के बवंडर में दिल्ली आया, लगातार दूसरी हार का जिम्मेदार कौन, रियान का जमकर चला बल्ला

RR vs DC Best Moment Highlights : राजस्थान के बवंडर में दिल्ली आया, लगातार दूसरी हार का जिम्मेदार कौन, रियान का जमकर चला बल्ला

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 8:00 am

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली से आगे निकले रियान पराग, पर्पल कैप पर इस विदेशी खिलाड़ी का राज

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 7:47 am

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स की लगातार दो जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा बदलाव, देखें लेटेस्ट अपडेट

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स की लगातार दो जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा बदलाव, देखें लेटेस्ट अपडेट

समाचार नामा 29 Mar 2024 7:44 am

पिछले मैच में संजू भैया ने.. यादगार जीत दिलाने के बाद ऑलराउंडर ने तोड़ी चुप्पी

रियान पराग ने लगभग 2 साल बाद आईपीएल में फिफ्टी ठोकी. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में अपना बेस्ट स्कोर बनाया. रियान के धूम धड़ाके से राजस्थान ने दिल्ली को 12 रन से हराया.

न्यूज़18 29 Mar 2024 7:37 am

RR vs DC Highlights : 'मैं कभी गलत नहीं था, लेकिन वह बदला हुआ था...' T20 किंग ने Riyan Parag को लेकर किया बड़ा खुलासा, NCA में मुलाकात की बताई पूरी कहानी

RR vs DC Highlights : 'मैं कभी गलत नहीं था, लेकिन वह बदला हुआ था...' T20 किंग ने Riyan Parag को लेकर किया बड़ा खुलासा, NCA में मुलाकात की बताई पूरी कहानी

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 7:16 am

RR vs DC Highlights : 'हम अभी नहीं हारे...' लगातार दूसरी हार के बाद असली रोल में दिखे Rishabh Pant, अगले मैच के लिए कर दिया यह वादा

RR vs DC Highlights : 'हम अभी नहीं हारे...' लगातार दूसरी हार के बाद असली रोल में दिखे Rishabh Pant, अगले मैच के लिए कर दिया यह वादा

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 7:11 am

RR vs DC Highlights : लगातार दूसरी जीत से संजू सैमसन का दिल हुआ गार्डन-गार्डन, इन तीन खिलाड़ियों के लिए कह दी बड़ी बात

RR vs DC Highlights : लगातार दूसरी जीत से संजू सैमसन का दिल हुआ गार्डन-गार्डन, इन तीन खिलाड़ियों के लिए कह दी बड़ी बात

स्पोर्ट्स नामा 29 Mar 2024 7:08 am

गेंदबाजों ने 15-16 ओवर तक... लगातार दूसरी हार से तिलमिलाए दिल्ली के कप्तान पंत

दिल्ली को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स ने उसे आखिरी ओवर में 12 रन से हरा दिया. हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बेहद निराश नजर आए. पंत ने हार कर वजह बताई है.

न्यूज़18 29 Mar 2024 7:07 am

पिछले 3 दिन मैं बिस्तर पर था...रियान पराग का मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद बड़ा खुलासा

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने पहुंचे रियान पराग ने कहा मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है, पिछले तीन दिनों से मैं बिस्तर पर था, मैं पेनकिलर ले रहा था, मैं आज ही उठा हूं और मैं बहुत खुश हूं।

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 6:40 am

6.50 करोड़ी पेसर... पहले बोर्ड ने छीना कॉन्ट्रैक्ट, फिर रियान ने फोड़ा 'बम'...

दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिक नॉर्किया को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाए अभी हफ्तेभर भी नहीं हुए हैं कि उनका आईपीएल में भी बुरे सपने से सामना हो गया.

न्यूज़18 29 Mar 2024 6:13 am

RR vs DC: दिल्ली मैनेजमेंट और अंपायर्स के बीच नियमों को लेकर जंग, पोंटिंग-गांगुली की वजह से बीच में रुका मैच

दरअसल, यह घटना दिल्ली की पारी के पहले ओवर की है। दो गेंदों के बाद अचानक मैच रोक दिया गया। पोंटिंग और गांगुली ने रोवमैन पॉवेल के मैदान पर पहुंचने पर आपत्ति जताई। उन्होंने डगआउट से ही अंपायर्स से बहस करना शुरू कर दिया।

अमर उजाला 29 Mar 2024 1:16 am

RR vs DC : रोमांचक मैच में राजस्थान ने आईपीएल में दर्ज की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

IPL Live Cricket Score, RR vs DC Indian Premier League 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 का नौवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

अमर उजाला 29 Mar 2024 12:47 am

IPL 2024 : सूर्यकुमार यादव को एनसीए में दिख गई थी बदले हुए रियान पराग की झलक, ट्वीट करके बताई पूरी बात

सूर्यकुमार यादव ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि रियान पिछले सीजन की तुलना में इस बार अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और बेहतर कर रहे हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 12:15 am

IPL 2024: ऋषभ पंत राजस्थान के खिलाफ हार से हुए निराश, बताया दिल्ली कैपिटल्स ने कहां की गलती

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुरुवार (28 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हरा दिया। दो मैच में राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं लगातार दूसरी हार के साथ दिल्ली आठवें नंबर पर है। सीजन में लगातार दूसरी हार से निराश पंत ने बताया कि कहां जाकर दिल्ली की टीम से गलती हुई। पंत ने कहा, “ हार से निश्चित रूप से निराश हूं, हालांकि अच्छी चीज यह है कि हम इस हार से सीखने का प्रयास करेंगे। गेंदबाज़ी में हमने 16 ओवर तक अच्छी गेंदबाज़ी की, बल्लेबाज कभी-कभी डेथ ओवरों में जाकर तेजी से रन बनाते हैं, जो इस मैच में हुआ। मार्श और वॉर्नर ने अच्छी शुरूआत दी, लेकिन हमनें बीच के ओवरों में कुछ विकेट गवांई और आखिरी ओवरों में हमारे पास बनाने को काफी रन थे। हम चाहते थे कि नॉर्खिया डेथ में हमारे लिए गेंदबाजी करें, और कभी-कभी आपक के खिलाफ रन बनते हैं। उम्मीद करता हूं कि हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।” पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। पराग को विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। Also Read: Live Score लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गवाकर 173 रन ही बना सके। डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 49 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली।

क्रिकेट न मोर 29 Mar 2024 12:06 am

IPL 2024: रियान पराग ने जड़ा तूफानी पचासा, राजस्थान ने दिल्ली को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुरुवार (28 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हरा दिया। दो मैच में राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं लगातार दूसरी हार के साथ दिल्ली आठवें नंबर पर है। दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की दरकार थी, लेकिन आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन ही दिए। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन और ध्रुव जुरेल ने 20 रन बनाए। दिल्ली के लिए खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया। Two Games, Two Wins For RR! #IPL2024 #RRvDC pic.twitter.com/o3jls2alVg — CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 28, 2024 लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गवाकर 173 रन ही बना सके। डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 49 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 28 रन औऱ मिचेल मार्श ने 23 रन का योगदान दिया। Also Read: Live Score राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल और नाद्रे बर्गर ने 2-2 विकेट, आवेश खान ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 11:44 pm

DC vs RR मैच में बने 358 रन, पर दिल्ली कैपिटल्स को भारी पड़ गया आखिरी ओवर...

Rajasthan Royals beats Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में 358 रन बने.

न्यूज़18 28 Mar 2024 11:36 pm

RR vs DC IPL 2024 मैच में नियमों को लेकर बवाल, रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली अंपायर से भिड़े

राजस्थान रॉयल्स ने रोवमैन पॉवेल को फील्डर के तौर पर मैदान पर उतारा, इसके बाद कंफ्यूजन हो गया और दिल्ली कैपिटल्स के खेमे ने अंपायरिंग पर सवाल खड़े कर दिए। इसकी वजह से थोड़ी देर मैच रुका।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 10:59 pm

'साक्षी भाभी के बाद, मैं हूं जिसे माही भाई...' रविंद्र जडेजा भरी महफिल में एमएस धोनी के सामने ये क्या बोल गए?

रविंद्र जडेजा ने एक इवेंट के दौरान आईपीएल 2023 के उस पल को याद किया है, जब धोनी ने उन्हें खिताब जीतने के बाद जश्न मनाने के दौरान उठा लिया था। इसको लेकर जडेजा ने धोनी की टांग खींची है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 10:39 pm

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आर अश्विन को नंबर 5 पर क्यों प्रमोट किया? जानिए इसके पीछे के 3 कारण

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2024 के अपने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आर अश्विन को नंबर 5 पर प्रमोट किया। इसके पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण हैं, जिनके बारे में जान लीजिए।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 10:26 pm

IPL 2024: रियान पराग ने 13 गेंदों में 64 रन ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा संजू सैमसन का अनोखा रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने गुरुवार (28 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में एख खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पराग ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। उन्होंने 13 गेंदों में 64 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। रियान के टी-20 करियर का यह 100वां मुकाबला है और वह सबसे कम उम्र मे इतने मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22 साल 139 दिन की उम्र में अपना 100 टी-20 मैच खेला है। इस लिस्ट में रियान ने राजस्थान रॉयल्स के ही कप्तान संजू सैमसन को पीछे छोड़ा है। संजू ने 22 साल 157 दिन में अपना 100वां टी-20 मैच खेला था। एनरिक नॉर्खिया द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर में पराग ने 25 रन बनाए। वह आईपीएल के इतिहास में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। अभिषेक पोरेल और मार्कस स्टोइनिस ने इस टूर्नामेंट में 20वें ओवर में 25-25 रन बनाने का कारनामा किया है। Most runs by batter in 20th Over of an IPL match 36 - Ravindra Jadeja v RCB 30 - Rinku Singh v GT 28 - Hardik Pandya v RPS 28 - Shreyas Iyer v KKR 26 - Rohit Sharma v PBKS 26 - Hardik Pandya v RR 26 - AB Devilliers v PWI 26 - Rishabh Pant v SRH 26 - Jofra Archer v CSK 25 -… pic.twitter.com/jEMYLvYyBD — (@Shebas_10dulkar) March 28, 2024 Also Read: Live Score बता दें कि रियान की पारी की शुरूआत काफी धीमी रही थी। पहली 26 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 26 रन बनाए, लेकिन अगली 19 गेंदों में उनके बल्ले से 58 रन बनाए। Met a guy at NCA few weeks ago. He came with a slight niggle. Completely focused on his recovery and with great discipline working on his skills. And I was not wrong to tell that to one of the coaches there ‘He is a changed guy’ RIYAN PARAG 2.0 Watch out — Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) March 28, 2024

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 10:19 pm

IPL 2024: रियान पराग ने जड़ा अर्धशतक, राजस्थान ने दिल्ली को दिया 186 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग (Riyan Parag) के अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर बनाया। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पराग ने आखिरी ओवर करने आये एनरिक नॉर्खिया पर 4 4 6 4 6 1 सहित कुल 25 रन लुटे। राजस्थान ने आखिरी 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 128 रन बनाये। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 7 चौको और 6 छक्कों की मदद से 84* रन की अर्धशतकीय की पारी खेली। उन्होंने 34 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। ये आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर है। रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 29 रन का योगदान दिया। ध्रुव जुरेल ने 12 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन बनाये। पराग और अश्विन ने चौथे विकेट के लिए 54 (37) रन की साझेदारी निभाई। पराग और जुरेल ने 5वें विकेट के लिए 52 (23) रन जोड़े। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खलील अहमद, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। TAKE A BOW, RIYAN PARAG...!!!!! 84* (45) with 7 fours and 6 sixes - mercilessly trolled in the past for not performing, tonight he shows his potential and plays a world class knock for Rajasthan Royals. pic.twitter.com/0RsjrWG2z9 — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2024 RIYAN PARAG SMASHED 25 RUNS AGAINST ANRICH NORTJE - 4,4,6,4,6,1. pic.twitter.com/3AocmblRj4 — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2024 राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार। राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोवमैन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन। Also Read: Live Score दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशगारा, रसिख डार।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 9:31 pm

RR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स पर आग की तरह बरसे रियान पराग, खेली IPL करियर की बेस्ट पारी

IPL 2024: जयपुर में रियान पराग के बल्ले की आग फिर से देखने को मिली। उनको नई भूमिका काफी पसंद आ रही है। उन्होंने नंबर चार पर खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स को दबंगई दिखाई और तूफानी फिफ्टी ठोकी।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 9:31 pm

IPL 2024 : जानिए किसने खेले सबसे पहले 100 मैच?, ऋषभ पंत ने खास क्लब में मारी एंट्री

स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यहां जानिए किन खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए सबसे पहले 100 मैच खेले हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 9:11 pm

IPL 2024 जिस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस की बजाई बैंड, उससे नाराज हुए युवराज सिंह, जानिए क्यों

IPL 2024 जिस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस की बजाई बैंड, उससे नाराज हुए युवराज सिंह, जानिए क्यों

समाचार नामा 28 Mar 2024 8:42 pm

यशस्वी जायसवाल को किसने किया क्लीन बोल्ड, IPL 2024 के अपने पहले ओवर में कमाल..

मुकेश कुमार ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में स्वर्णिम आगाज किया है. दिल्ली कैपिटल्स के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 के अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया.

न्यूज़18 28 Mar 2024 8:39 pm

कुलदीप यादव ने जबरदस्ती ऋषभ पंत से करवाया DRS कॉल, और मिल गया जोस बटलर का विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने जबरदस्ती ऋषभ पंत से DRS कॉल करवाया। इसका नतीजा भी उनको मिला, क्योंकि lbw के रूप में जोस बटलर का विकेट मिल गया। गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच नहीं हुई थी।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 8:31 pm

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुआ साउथ अफ्रीका का यह स्टार, KKR को भी मिला मुजीब का विकल्प

Keshav Maharaj With Rajasthan Royals: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर और टी20 स्पेशलिस्ट केशव महाराज को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ लिया है। प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने के बाद टीम उनका विकल्प ढूंढ रही थी और आखिरकार इस अफ्रीका स्टार के पास उनकी खोज खत्म हुई। केशव किसी भी टीम को बैलेंस्ड बनाते हैं। उनकी इकनॉमिकल गेंदबाजी और सटीक लाइन लेंथ बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकती है। महाराज पहली बार आईपीएल खेलेंगे। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी मुजीब उर रहमान के विकल्स का ऐलान कर दिया है। केकेआर ने मुजीब की जगह अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर को शामिल किया है। अल्लाह गजनफर ने 2 एकदिवसीय मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। इस युवा खिलाड़ी ने 3 टी20 और 6 लिस्ट ए मैच खेले हैं और उनके नाम टी20 में 5 विकेट दर्ज हैं। केशव महाराज ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है लेकिन वह इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी को प्रभावित नहीं कर पाए थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में अपने बाएं की सर्जरी कराई है और चोट से रिकवरी कर रहे हैं। उनके स्थान पर आए केशव महाराज ने 27 टी20, 44 वनडे और 50 टेस्ट खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 237 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 159 टी20 खेले हैं, जिसमें 130 विकेट लिए हैं। केशव महाराज जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। राजस्थान ने उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। ये भी पढ़ें: अभिषेक ने MI के खिलाफ ठोक डाली 16 गेंदों में फिफ्टी, अब युवराज सिंह की चप्पल कर रही उनका इंतजार

पत्रिका 28 Mar 2024 8:23 pm

IPL 2024 दो मैचों के बाद ही हार्दिक पांड्या सवालों के घेरे में, क्या कप्तानी पर गिर सकती है गाज

IPL 2024 दो मैचों के बाद ही हार्दिक पांड्या सवालों के घेरे में, क्या कप्तानी पर गिर सकती है गाज

समाचार नामा 28 Mar 2024 8:23 pm

IPL 2024 ऋषभ पंत ने किया बड़ा धमाका, दिल्ली कैपिटल्स के लिए जड़ी सेंचुरी

IPL 2024 ऋषभ पंत ने किया बड़ा धमाका, दिल्ली कैपिटल्स के लिए जड़ी सेंचुरी

समाचार नामा 28 Mar 2024 7:44 pm

KKR में अफगानिस्तान के एक नए खिलाड़ी की एंट्री, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे केशव महाराज

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है, क्योंकि मुजीब उर रहमान आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए केशव महाराज टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 7:43 pm

एशिया से 7 देशों ने T20 World Cup 2024 के लिए किया क्वालीफाई, UAE-Hong Kong बाहर

T20 World Cup 2024 Team List: 2 जून से इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्डकप के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है और सभी टीमें अपनी टीम को तैयार करने पर फोकस हैं। पहली बार टी20 वर्ल्डकप में 20 टीमें भाग लेंगी। यह टी20 फॉर्मेट का 9वां संस्करण हैं। 2007 में भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में खिताबी जीता था, तो 2009 में पाकिस्तान, 2010 में इंग्लैंड, 2012 में वेस्टइंडीज, 2014 में श्रीलंका, 2016 में वेस्टइंडीज, 2021 में ऑस्ट्रेलिया और 2022 में इंग्लैंड चैंपियन बनी थी। अब तक टॉप 8 में से साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें ही हैं, जो कभी खिताब नहीं जीत पाई हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम 2-2 बार चैंपियन रही हैं। इस बार 20 टीमों के शामिल होने से टूर्नामेंट के और रोमांचक होने की उम्मीद है। सबसे खास बात तो यह है कि 20 में से 7 टीमें सिर्फ एशिया से जाएंगी। एशिया की दो टीमें ऐसी भी हैं जो इस वर्ल्डकप में भाग नहीं ले पाएंगी, जिसमें यूएई और हांगकांग शामिल है। T20 World Cup 2024 में भाग लेने वाली एशियाई टीमें भारत पाकिस्तान श्रीलंका बांग्लादेश अफगानिस्तान नेपाल ओमान T20 World Cup 2024 में भाग लेने वाली सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, कनाडा, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, युगांडा, युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और ओमान।

पत्रिका 28 Mar 2024 7:32 pm

ऋषभ पंत ने बनाया गजब रिकॉर्ड, IPL में दिल्ली कैपिटल्स के ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गुरुवार (28 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के 2024 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने दिल्ली के लिए 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। बता दें कि 2016 में डेब्यू करने वाले पंत शुरू से ही दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। वह फ्रेंचाइजी के सबसे सफल खिलाड़ी हैं, उनके नाम 2856 रन दर्ज हैं। पंत आईपीएल इतिहास के सातवें खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे पहले 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। उनसे पहले सुरेश रैना (CSK), हरभजन सिंह (MI), विराट कोहली (RCB), गौतम गंभीर (KKR), अंजिक्य रहाणे (RR), भुवनेश्वर कुमार (SRH) ने यह मुकाम हासिल किया था। First to play 100 IPL matches for a team: CSK - Suresh Raina MI - Harbhajan Singh RCB - Virat Kohli KKR - Gautam Gambhir RR - Ajinkya Rahane SRH - Bhuvneshwar DC - Rishabh Pant** - No one played 100 games for PBKS yet [Cricbuzz] #RRvsDC — Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) March 28, 2024 गौरतलब है कि चोटिल होने के चलते पंत आईपीएल 2023 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी। इस मुकाबले की बात की जाए तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने फिलहाल 1-1 मैच खेला है,टेबल में राजस्थान दूसरे औऱ दिल्ली आठवें स्थान पर है। टीमें राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान। दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार। दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट दिल्ली कैपिटल्स के इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशगारा, रसिख डार राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्टसब्स्टिट्यूट: रोवमैन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 7:31 pm

आईपीएल 2023 में केकेआर कोच पंडित की कोचिंग की 'आक्रामक शैली' से विदेशी खिलाड़ी निराश थे : डेविड विसे

Royal Challengers Bangalore: नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस) नामीबिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डेविड विसे, जो आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा थे, ने दावा किया है कि कुछ विदेशी खिलाड़ी मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की आक्रामक शैली से निराश थे। उस सीज़न में केकेआर अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही और नॉकआउट में प्रवेश करने में असफल रही। “टीम में पर्दे के पीछे कुछ मुद्दे चल रहे थे। लड़के कुछ चीज़ों से खुश नहीं थे जो चल रही थीं, और कई बार, यह एक कठिन चेंजिंग रूम था। एक नया कोच आ रहा था और वह चीजों को एक निश्चित तरीके से करना पसंद करता था, लेकिन यह खिलाड़ियों को रास नहीं आया।'' “इससे चेंजिंग रूम में थोड़ा तनाव पैदा हो गया। लोग निराश थे, पिछले कुछ वर्षों में (जब मैकुलम थे) बहुत कुछ बदल गया था, और नया कोच कुछ नई चीजें लेकर आया, जिसके बारे में उसने सोचा कि इससे हमें सफलता मिलेगी। वह (पंडित) भारत में बेहद जुझारू किस्म के कोच के तौर पर जाने जाते हैं. वह इस तरह की चीजों में बहुत सख्त, बहुत अनुशासनप्रिय हैं। विसे ने 'हिटमैन फॉर हायर: ए ईयर इन द लाइफ ऑफ ए फ्रेंचाइजी क्रिकेटर' पॉडकास्ट के एक एपिसोड में कहा, “कभी-कभी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में, जब आपके पास विदेशी खिलाड़ी होते हैं, जो पूरी दुनिया में खेल चुके हैं, तो उन्हें किसी के आने और यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि उन्हें कैसा व्यवहार करना है, उन्हें क्या पहनना है और उन्हें क्या करना है। पूरा समय। मैं इससे शांत था, लेकिन मुझसे भी अधिक जिद्दी खिलाड़ी थे। इसलिए, यह कठिन था। '' विसे, जिन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए तीन आईपीएल मैच खेले, उसी वर्ष जब ब्रेंडन मैकुलम के जाने के बाद पंडित को मुख्य कोच के रूप में लाया गया था, उन्होंने स्वीकार किया कि वह उस सीज़न में प्लेइंग इलेवन में पर्याप्त मौके नहीं मिलने से निराश थे। वह निराशा इस तथ्य के कारण अधिक थी कि मैंने वे मैच खेले। मुझे वास्तव में बहुत कुछ करने का अवसर नहीं मिला। मैंने कुछ छक्के लगाए लेकिन वास्तव में मुझे वहां अपना कौशल दिखाने का अवसर नहीं मिला, और मुझे फिर से उस टीम में कभी नहीं चुना गया जो खिलाड़ियों के साथ संघर्ष कर रही थी। मुझे लगता है कि अगर मैंने एक भी मैच नहीं खेला होता, तो ठीक होता, लेकिन तथ्य यह है कि मैंने तीन मैच खेले, स्वाद चखा, अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया, और फिर संघर्ष कर रही टीम में दूसरा मौका नहीं मिला , वह अधिक निराशाजनक हिस्सा था।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 7:28 pm

IPL 2024 : मनोज तिवारी ने मुंबई के कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- हार्दिक पांड्या अच्छी फॉर्म में नहीं है

मनोज तिवारी ने हार्दिक पांड्या की बैटिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, जिसके कारण वह उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 7:26 pm

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पूरी की ये स्पेशल सेंचुरी, वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे

ऋषभ पंत ने IPL में इतिहास रच दिया है। वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। दिल्ली के लिए सैकड़ों खिलाड़ी खेल चुके हैं, लेकिन सिर्फ एक ने ही 100 मैच खेले हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 7:19 pm

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगाई 'सेंचुरी', ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में उतरने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. ऋषभ पंत का यह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100वां मैच है.

न्यूज़18 28 Mar 2024 7:18 pm

तिलक वर्मा ने बेहद खास पारी खेली: टिम डेविड

Indian Premier League: मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाज टिम डेविड ने कहा कि वह इस बात से प्रभावित हैं कि उनके साथी तिलक वर्मा ने घरेलू मैदान पर 34 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 278 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम 31 रनों से चूक गई। अपने घरेलू मैदान पर, तिलक वर्मा ने 188.24 की स्ट्राइक रेट से छह छक्के और दो चौके लगाए, जिससे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चौके-छक्कों की बारिश हुई। डेविड ने मैच के बाद कहा, तिलक वर्मा ने खूबसूरती से खेला। यह पारी तिलक की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा के करीब है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे अभी भी लगता है कि उसके पास इससे भी अधिक क्षमता है, और हमने यहां एक बहुत ही खास पारी देखी। अपने साथियों को लाइन में अच्छा खेलते देखना हमेशा अच्छा लगता है; मुझे पूरा विश्वास है कि इसके परिणामस्वरूप हमें जीत मिलेगी। डेविड, जिन्होंने खुद मुंबई के असफल लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 गेंदों में 42 रन बनाए, ने यह भी खुलासा किया कि मैच के आधे चरण में ड्रेसिंग रूम में क्या चर्चा हुई थी। हमारे ड्रेसिंग रूम में चर्चा यह थी कि हमें अपनी बल्लेबाजी इकाई पर विश्वास है। हमने पिछले साल कुछ बड़े चेज किए थे। हम अपने दृष्टिकोण पर कायम थे। यह उस चरण तक पहुंचने की एक प्रक्रिया है।हालांकि, हमें रन नहीं मिले, लेकिन हमारी ओर से भी यह शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन था।'' डेविड का मानना है कि एसआरएच के गेंदबाजों, विशेषकर कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने मैच के अंतिम छोर पर गेंदों की गति को कम करने में अच्छा प्रदर्शन किया, जो एमआई करने में सक्षम नहीं था। उन्होंने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन की एसआरएच बल्लेबाजी तिकड़ी की भी सराहना की, जिन्होंने तूफानी पारी खेली। हैदराबाद से इस हार के साथ, मुंबई अब लगातार दो मैच हार गया है और जब वे अपने घरेलू मैदान, वानखेड़े स्टेडियम में 1 अप्रैल को आईपीएल 2008 के विजेता राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे तो इस सीज़न में अंक तालिका में अपनी छाप छोड़ने का लक्ष्य रखेंगे।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 6:40 pm

RR vs DC Dream 11 Prediction घर बैठे आया मालामाल होने का मौका, इन खिलाड़ियों के साथ चुने ड्रीम 11

RR vs DC Dream 11 Prediction घर बैठे आया मालामाल होने का मौका, इन खिलाड़ियों के साथ चुने ड्रीम 11

समाचार नामा 28 Mar 2024 6:28 pm

IPL में इस बार लगेगा बॉलीवुड के सितारों का भी तड़का, ये आएंगे लखनऊ

IPL 2024: आईपीएल 2024 के तहत लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कुल 7 मैच होने हैं. इन सातों मैचों के लिए अलग-अलग आईपीएल की टीम के दिग्गज खिलाड़ी इकाना स्टेडियम में चौके छक्के लगाते हुए तो दिखेंगे ही, साथ में टीम के मालिक और बॉलीवुड के सितारे भी अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए लखनऊ आ रहे हैं. (रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत)

न्यूज़18 28 Mar 2024 6:22 pm

T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया खेल सकता है ये बड़ा दांव, चीफ सिलेक्टर ने दी जानकारी

आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया एक बड़ा दांव खेल सकता है। चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली की मानें तो तीसरे स्पिनर को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है। एश्टन एगर को मौका मिल सकता है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 5:44 pm

RR vs DC क्या आज भी IPL मैच में होगी छक्कों और रनों की बरसात, जानिए ताजा पिच का हाल

RR vs DC क्या आज भी IPL मैच में होगी छक्कों और रनों की बरसात, जानिए ताजा पिच का हाल

समाचार नामा 28 Mar 2024 5:43 pm

बोर्ड पर भड़का भारतीय क्रिकेटर, बोला- मुझे आपके लिए नहीं खेलना, NOC दो...

भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हनुमा विहारी इन दिनों विवादों में हैं. आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) ने हनुमा विहारी को कारण बताओ नोटिस भेजा है.

न्यूज़18 28 Mar 2024 5:42 pm

'एमएस धोनी अब बूढ़े हो रहे हैं...', वीरेंद्र सहवाग ने अजिंक्य रहाणे को MSD से फिट खिलाड़ी बताया

वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से ज्यादा फिट खिलाड़ी है। सहवाग ने धोनी को बुजुर्ग कहा है। धोनी बतौर कीपर बल्लेबाज जारी सीजन में खेल रहे हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 5:37 pm

शरफुद्दौला आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी अंपायर बने

ICC Elite Panel: दुबई, 28 मार्च (आईएएनएस) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद शरफुद्दौला इब्ने शाहिद अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर बन गए हैं, शासी निकाय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। शरफुद्दौला 2006 से अंतर्राष्ट्रीय पैनल में हैं और अंपायर के रूप में उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय नियुक्ति जनवरी 2010 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मीरपुर में एकदिवसीय मैच में हुई थी। वह 13 महिला वनडे मैचों और 28 महिला टी20 मैचों में समान क्षमता के अलावा, 10 पुरुषों के टेस्ट मैचों, 63 पुरुषों के एकदिवसीय मैचों और 44 पुरुषों के टी20 मैचों में ऑन-फील्ड अंपायर रहे हैं। शरफुद्दौला, जिनके कार्यों में 2017 और 2021 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 और आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप 2018 शामिल हैं, ने एक बयान में कहा कि वह पैनल से मराइस इरास्मस की सेवानिवृत्ति के बाद एलीट पैनल में शामिल होने से उत्साहित हैं।''आईसीसी एलीट पैनल में नामित होना एक बड़ा सम्मान है। पैनल में अपने देश से पहला होना इसे अतिरिक्त विशेष बनाता है और मैं मुझ पर दिखाए गए विश्वास को सही ठहराने के लिए उत्सुक हूं। पिछले कुछ वर्षों में मेरे पास काफी अनुभव है और मैं अधिक चुनौतीपूर्ण कार्यों के लिए तैयार हूं।'' शरफुद्दौला को आईसीसी के महाप्रबंधक - क्रिकेट, वसीम खान (अध्यक्ष), पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर, सेवानिवृत्त न्यूजीलैंड अंपायर टोनी हिल और सलाहकार कार्यवाहक विशेषज्ञ माइक रिले के चयन पैनल द्वारा एमिरेट्स आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय अंपायर पैनल से पदोन्नत किया गया था। इस बीच, मैच रेफरी के एलीट पैनल को सात सदस्यों से घटाकर छह कर दिया गया है, क्रिस ब्रॉड को 2024-25 सीज़न के लिए पैनल में शामिल नहीं किया गया है। ब्रॉड, जो 2003 से पैनल में थे, ने 123 टेस्ट मैच, 361 एकदिवसीय और 135 ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय, साथ ही 15 महिला ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में रेफरी का काम किया है। उन्होंने चार आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप, चार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और दो आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भी अंपायरिंग की। क्रिस ब्रॉड कई वर्षों से एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ़ मैच रेफरी के एक मूल्यवान सदस्य रहे हैं और उन्होंने अपनी भूमिका उत्कृष्टता के साथ निभाई है। मैच रेफरी का आईसीसी एलीट पैनल: डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया), जेफ क्रो (न्यूजीलैंड), रंजन मदुगले (श्रीलंका), एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज), जवागल श्रीनाथ (भारत)। आईसीसी एलीट अंपायर पैनल: कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), माइकल गफ (इंग्लैंड), एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत) , अहसान रज़ा (पाकिस्तान), पॉल रीफ़ेल (ऑस्ट्रेलिया), शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), रॉडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज)।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 5:36 pm

RR vs DC: जयपुर में होगी रनों की बरसात या गेंदबाज करेंगे कमाल, मैच से पहले पढ़ें ये पिच रिपोर्ट

RR vs DC: जयपुर में होगी रनों की बरसात या गेंदबाज करेंगे कमाल, मैच से पहले पढ़ें ये पिच रिपोर्ट

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 5:30 pm

RR vs DC: ऋषभ पंत के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, जानें दोनों टीमों की ये संभावित प्लेइंग इलेवन

RR vs DC: ऋषभ पंत के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, जानें दोनों टीमों की ये संभावित प्लेइंग इलेवन

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 5:30 pm

Mumbai Indians को लगा एक और झटका! अभी भी फिट नहीं हुए हैं Suryakumar Yadav

IPL 2024 में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बेहद खराब शुरुआत मिली है। MI ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच मुंबई इंडियंस के खेमे से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर हैं और अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि वो आईपीएल के कुछ और मुकाबले मिस करने वाले हैं। फिट नहीं हुए हैं Suryakumar Yadav रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्यकुमार यादव को स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से उभरने में अभी और वक्त लग सकता है। मुंबई इंडियंस का ये धाकड़ बल्लेबाज़ फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने सूर्यकुमार की हेल्थ अपडेट पर जानकारी देते हुए ये खुलासा किया है कि 'वो तेजी से ठीक हो रहे हैं और जल्द मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी कर सकते हैं।' सूत्र ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल में वापसी कर सकते हैं, लेकिन वो अभी भी आईपीएल के कुछ और मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहिए। आगामी समय में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है जो कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किलें नहीं हो रही खत्म Also Read: Live Score आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हार चुकी है। गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को अपने घर पर 6 रनों से हराया था, वहीं हैदराबाद में अपने घर पर एमआई के सामने 278 का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखकर 31 रनों से एक तरफा जीत हासिल की। अब मुंबई इंडियंस को लगातार चार मुकाबले अपने घर पर यानी मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेलने हैं, ऐसे में वो किसी भी हाल में ये सभी मैच जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। हालांकि ये बात भी सच है कि सूर्यकुमार यादव इस दौरान सभी मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे और एमआई उन्हें जरूर मिस करेगी।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 5:19 pm

WATCH: टीवी स्क्रीन पर हार्दिक पांड्या को देखकर फैंस भड़के, जमकर बरसाए जूते-चप्पल

जब से मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है तभी से पांड्या की ट्रोलिंग शुरू हो गई और फिलहाल ये ट्रोलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है।सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हार के बाद तो कप्तान हार्दिक पांड्या को फैंस जमकर फटकार लगा रहे हैं। इसी बीच मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नाराज़ फैंस टीवी स्क्रीन पर हार्दिक पांड्या को देखकर जूते-चप्पल बरसा रहे हैं। इस दौरान पीछे खड़ा एक नाराज फैन तो ये भी बोलता है कि टीवी की स्क्रीन भी टूट जाएगी। इस वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। pic.twitter.com/RgUVNJrm45 — Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 28, 2024 वहीं, इस मैच की बात करें तो हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रैविस हेड (Travis Head) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद नेमुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। इस मैच में कुल 38 छक्के लगे जो किसी भी आईपीएल और टी20 मैच में सबसे ज्यादा है। इस मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल में सबसे ज्यादा है। इस मैच में हैदराबाद ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ट्रैविस हेड की जगह उमरान मलिक को खिलाया। मुंबई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में क्वेना मफाका की जगह रोमारियो शेफर्ड ने हासिल किये।हैदराबाद ने अभी तक टूर्नामेंट में एक मैच जीता है और एक हारा है। मुंबई ने अभी 2 मैच खेले और दोनों में हार मिली। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 277 रन का विशाल स्कोर टांगा। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। हेनरिक क्लासेन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 80(34)* रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए। अभिषेक शर्मा ने 63(23) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। Also Read: Live Score मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। ये आईपीएल में मुंबई का हाईएस्ट स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर है। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टिम डेविड ने 28 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली। ईशान किशन ने 13 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली। नमन धीर ने 14 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। तिलक और नमन ने तीसरे विकेट के लिए 84 (37) रन जोड़े।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 5:13 pm

RR vs DC Pitch Report: जयुपर में बैटर्स जमाएंगे धौंस या गेंदबाज करंगे कमाल, जानिए कैसा खेलेगी सवाई मानसिंह की पिच

RR vs DC Pitch Report: जयुपर में बैटर्स जमाएंगे धौंस या गेंदबाज करंगे कमाल, जानिए कैसा खेलेगी सवाई मानसिंह की पिच

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 5:00 pm

भारतीय क्रिकेटर का दावा- कप्तानी छुड़वाने के लिए राजनीति, बोर्ड ने थमाया नोटिस

कभी ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं के पसीने छुड़ाने वाले हनुमा विहारी इन दिनों विवादों की वजह से चर्चा में हैं. आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हनुमा विहारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

न्यूज़18 28 Mar 2024 4:42 pm

World Cup 2027 के लिए चैलेंज लीग के ग्रुप्स का ऐलान, ये 12 टीमें लेंगी इसमें हिस्सा

ICC Mens Cricket World Cup 2027 के लिए चैलेंज लीग के ग्रुप्स का ऐलान हो गया है। 12 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। इस बार 14 टीमों के साथ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाना है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 4:42 pm

IPL 2024: एमएस धोनी आईपीएल 2024 में अभी तक क्यों बैटिंग नहीं उतर पाए, एक नियम है बड़ा कारण

IPL 2024: एमएस धोनी आईपीएल 2024 में अभी तक क्यों बैटिंग नहीं उतर पाए, एक नियम है बड़ा कारण

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 4:30 pm

IPL 2024 Points Table: SRH ने जीत के साथ लगाई छलांग, मुंबई का बुरा हाल, टॉप-4 में कौन-कौन शामिल

IPL 2024 Points Table: SRH ने जीत के साथ लगाई छलांग, मुंबई का बुरा हाल, टॉप-4 में कौन-कौन शामिल

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 4:23 pm

IPL 2024: हेनरिक क्लासेन ने विराट कोहली से छीनी ऑरेंज कैप, इस विदेशी के नाम सबसे ज्यादा विकेट

IPL 2024: हेनरिक क्लासेन ने विराट कोहली से छीनी ऑरेंज कैप, इस विदेशी के नाम सबसे ज्यादा विकेट

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 4:21 pm

IPL 2024: मुंबई के हर खिलाड़ी के साथ फोटो, कौन है यह मिस्ट्री गर्ल; रोहित-हार्दिक भी हैं साथ

इन दिनों मुंबई इंडियंस की टीम अपने प्रदर्शन से आलोचकों के निशाने पर है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 4:15 pm

लगातार हार के बाद सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पांड्या ने ऐसे बढ़ाया मुंबई के खिलाड़ियों का मनोबल, ड्रेसिंग रूम में बजी तालियां

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 17वें सीजन में लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। नए कप्तान हार्दिक पांड्या और सचिन ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बेहतरीन स्पीच दी।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 4:14 pm