दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग मैच से क्यों बाहर किए गए पृथ्वी शॉ ? सौरव गांगुली ने बताया कारण

दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक, सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ अपने आगामी मैच से पहले चयन के लिए एनरिक नॉर्टजे और इशांत शर्मा की उपलब्धता की पुष्टि की है। पंत की वापसी के साथ कैपिटल्स प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में, पिछले हफ्ते आईपीएल 2024 के ओपनर में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ मुकाबला हुआ। एक गंभीर कार दुर्घटना के बाद बहुप्रतीक्षित वापसी में, पंत मैदान पर उतरे, जबकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मैच के लिए बेंच पर बैठाया गया। चंडीगढ़ में डीसी और पीबीकेएस के बीच आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में अनुभवी डेविड वार्नर और सुपरस्टार मिशेल मार्श ने पारी की शुरुआत की। वार्नर ने जहां 21 गेंदों पर 29 रन बनाए, वहीं मार्श 12 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। शाई होप की 33 रनों की लचीली पारी और अभिषेक पोरेल की 10 गेंदों में 32 रनों की तेज पारी ने डीसी को 20 ओवरों में 174-9 के कुल स्कोर पर पहुंचा दिया। हालाँकि, डीसी पंजाब के रन चेज़ को नहीं रोक सका और टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में उसे चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। डीसी का अगला मुकाबला आरआर से होने के साथ, इस बात पर चर्चा है कि क्या शॉ दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। पीबीकेएस के खिलाफ डीसी के मैच से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए, गांगुली ने शॉ को आईपीएल 2024 के ओपनर से बाहर करने के फैसले के बारे में विस्तार से बताया। गांगुली ने कहा किपृथ्वी शॉ एक सलामी बल्लेबाज हैं। हमने मार्श और वार्नर के साथ ओपनिंग करने का विकल्प चुना, जबकि रिकी भुई मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं। वे बल्लेबाजी क्रम में अलग-अलग स्थान पर हैं।मार्श और वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साथ ओपनिंग की और अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए, हमने उसी के साथ जाने का फैसला किया । शॉ के लिए पिछला आईपीएल सीजन चुनौतीपूर्ण रहा था और वह डीसी के लिए आठ मैचों में केवल 106 रन ही बना पाए थे। आईपीएल 2023 में मुंबई के बल्लेबाज का औसत महज 13.25 था। उनके संघर्ष के बावजूद, शॉ को नए सीज़न के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने बरकरार रखा था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भाग लेकर आईपीएल 2024 की तैयारी की, जहां उन्होंने 451 रन बनाए। गांगुली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, हमारे शिविर में पृथ्वी शॉ ज्यादा नहीं थे। दुर्भाग्य से, चोट के कारण उन्हें काफी समय तक बाहर रहना पड़ा। नॉर्थम्पटनशायर के लिए इंग्लैंड में उनके कार्यकाल के बाद, जहां उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन घुटने के लिगामेंट में चोट लग गई। , हम फरवरी तक उसे हासिल नहीं कर सके। उसके ठीक होने के बाद, उसने रणजी ट्रॉफी में खेला । लोकसभा चुनाव के बीच भारत में ही खेला जाएगा पूरा IPL 2024, इस शहर में होगा फाइनल मैच श्री राम के दरबार में विदेशी क्रिकेटर्स, जस्टिन लैंगर, जोंटी रोड्स सहित केशव महाराज ने अयोध्या में किए दर्शन IPL 2024: कोलकाता और हैदराबाद में रोमांचक मुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 28 Mar 2024 6:47 pm

तिलक वर्मा ने बेहद खास पारी खेली: टिम डेविड

Indian Premier League: मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाज टिम डेविड ने कहा कि वह इस बात से प्रभावित हैं कि उनके साथी तिलक वर्मा ने घरेलू मैदान पर 34 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 278 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम 31 रनों से चूक गई। अपने घरेलू मैदान पर, तिलक वर्मा ने 188.24 की स्ट्राइक रेट से छह छक्के और दो चौके लगाए, जिससे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चौके-छक्कों की बारिश हुई। डेविड ने मैच के बाद कहा, तिलक वर्मा ने खूबसूरती से खेला। यह पारी तिलक की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा के करीब है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे अभी भी लगता है कि उसके पास इससे भी अधिक क्षमता है, और हमने यहां एक बहुत ही खास पारी देखी। अपने साथियों को लाइन में अच्छा खेलते देखना हमेशा अच्छा लगता है; मुझे पूरा विश्वास है कि इसके परिणामस्वरूप हमें जीत मिलेगी। डेविड, जिन्होंने खुद मुंबई के असफल लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 गेंदों में 42 रन बनाए, ने यह भी खुलासा किया कि मैच के आधे चरण में ड्रेसिंग रूम में क्या चर्चा हुई थी। हमारे ड्रेसिंग रूम में चर्चा यह थी कि हमें अपनी बल्लेबाजी इकाई पर विश्वास है। हमने पिछले साल कुछ बड़े चेज किए थे। हम अपने दृष्टिकोण पर कायम थे। यह उस चरण तक पहुंचने की एक प्रक्रिया है।हालांकि, हमें रन नहीं मिले, लेकिन हमारी ओर से भी यह शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन था।'' डेविड का मानना है कि एसआरएच के गेंदबाजों, विशेषकर कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने मैच के अंतिम छोर पर गेंदों की गति को कम करने में अच्छा प्रदर्शन किया, जो एमआई करने में सक्षम नहीं था। उन्होंने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन की एसआरएच बल्लेबाजी तिकड़ी की भी सराहना की, जिन्होंने तूफानी पारी खेली। हैदराबाद से इस हार के साथ, मुंबई अब लगातार दो मैच हार गया है और जब वे अपने घरेलू मैदान, वानखेड़े स्टेडियम में 1 अप्रैल को आईपीएल 2008 के विजेता राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे तो इस सीज़न में अंक तालिका में अपनी छाप छोड़ने का लक्ष्य रखेंगे।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 6:40 pm

RR vs DC Dream 11 Prediction घर बैठे आया मालामाल होने का मौका, इन खिलाड़ियों के साथ चुने ड्रीम 11

RR vs DC Dream 11 Prediction घर बैठे आया मालामाल होने का मौका, इन खिलाड़ियों के साथ चुने ड्रीम 11

समाचार नामा 28 Mar 2024 6:28 pm

IPL में इस बार लगेगा बॉलीवुड के सितारों का भी तड़का, ये आएंगे लखनऊ

IPL 2024: आईपीएल 2024 के तहत लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कुल 7 मैच होने हैं. इन सातों मैचों के लिए अलग-अलग आईपीएल की टीम के दिग्गज खिलाड़ी इकाना स्टेडियम में चौके छक्के लगाते हुए तो दिखेंगे ही, साथ में टीम के मालिक और बॉलीवुड के सितारे भी अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए लखनऊ आ रहे हैं. (रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत)

न्यूज़18 28 Mar 2024 6:22 pm

T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया खेल सकता है ये बड़ा दांव, चीफ सिलेक्टर ने दी जानकारी

आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया एक बड़ा दांव खेल सकता है। चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली की मानें तो तीसरे स्पिनर को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है। एश्टन एगर को मौका मिल सकता है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 5:44 pm

RR vs DC क्या आज भी IPL मैच में होगी छक्कों और रनों की बरसात, जानिए ताजा पिच का हाल

RR vs DC क्या आज भी IPL मैच में होगी छक्कों और रनों की बरसात, जानिए ताजा पिच का हाल

समाचार नामा 28 Mar 2024 5:43 pm

'एमएस धोनी अब बूढ़े हो रहे हैं...', वीरेंद्र सहवाग ने अजिंक्य रहाणे को MSD से फिट खिलाड़ी बताया

वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से ज्यादा फिट खिलाड़ी है। सहवाग ने धोनी को बुजुर्ग कहा है। धोनी बतौर कीपर बल्लेबाज जारी सीजन में खेल रहे हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 5:37 pm

शरफुद्दौला आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी अंपायर बने

ICC Elite Panel: दुबई, 28 मार्च (आईएएनएस) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद शरफुद्दौला इब्ने शाहिद अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर बन गए हैं, शासी निकाय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। शरफुद्दौला 2006 से अंतर्राष्ट्रीय पैनल में हैं और अंपायर के रूप में उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय नियुक्ति जनवरी 2010 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मीरपुर में एकदिवसीय मैच में हुई थी। वह 13 महिला वनडे मैचों और 28 महिला टी20 मैचों में समान क्षमता के अलावा, 10 पुरुषों के टेस्ट मैचों, 63 पुरुषों के एकदिवसीय मैचों और 44 पुरुषों के टी20 मैचों में ऑन-फील्ड अंपायर रहे हैं। शरफुद्दौला, जिनके कार्यों में 2017 और 2021 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 और आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप 2018 शामिल हैं, ने एक बयान में कहा कि वह पैनल से मराइस इरास्मस की सेवानिवृत्ति के बाद एलीट पैनल में शामिल होने से उत्साहित हैं।''आईसीसी एलीट पैनल में नामित होना एक बड़ा सम्मान है। पैनल में अपने देश से पहला होना इसे अतिरिक्त विशेष बनाता है और मैं मुझ पर दिखाए गए विश्वास को सही ठहराने के लिए उत्सुक हूं। पिछले कुछ वर्षों में मेरे पास काफी अनुभव है और मैं अधिक चुनौतीपूर्ण कार्यों के लिए तैयार हूं।'' शरफुद्दौला को आईसीसी के महाप्रबंधक - क्रिकेट, वसीम खान (अध्यक्ष), पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर, सेवानिवृत्त न्यूजीलैंड अंपायर टोनी हिल और सलाहकार कार्यवाहक विशेषज्ञ माइक रिले के चयन पैनल द्वारा एमिरेट्स आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय अंपायर पैनल से पदोन्नत किया गया था। इस बीच, मैच रेफरी के एलीट पैनल को सात सदस्यों से घटाकर छह कर दिया गया है, क्रिस ब्रॉड को 2024-25 सीज़न के लिए पैनल में शामिल नहीं किया गया है। ब्रॉड, जो 2003 से पैनल में थे, ने 123 टेस्ट मैच, 361 एकदिवसीय और 135 ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय, साथ ही 15 महिला ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में रेफरी का काम किया है। उन्होंने चार आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप, चार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और दो आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भी अंपायरिंग की। क्रिस ब्रॉड कई वर्षों से एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ़ मैच रेफरी के एक मूल्यवान सदस्य रहे हैं और उन्होंने अपनी भूमिका उत्कृष्टता के साथ निभाई है। मैच रेफरी का आईसीसी एलीट पैनल: डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया), जेफ क्रो (न्यूजीलैंड), रंजन मदुगले (श्रीलंका), एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज), जवागल श्रीनाथ (भारत)। आईसीसी एलीट अंपायर पैनल: कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), माइकल गफ (इंग्लैंड), एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत) , अहसान रज़ा (पाकिस्तान), पॉल रीफ़ेल (ऑस्ट्रेलिया), शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), रॉडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज)।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 5:36 pm

जयपुर के मौसम ने बढ़ाई दिल्ली-राजस्थान की टेंशन, सिर्फ इतने ओवर का हो सकता है मैच, जानिए कौन मार सकता है बाजी

जयपुर के मौसम ने बढ़ाई दिल्ली-राजस्थान की टेंशन, सिर्फ इतने ओवर का हो सकता है मैच, जानिए कौन मार सकता है बाजी

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 5:30 pm

RR vs DC: जयपुर में होगी रनों की बरसात या गेंदबाज करेंगे कमाल, मैच से पहले पढ़ें ये पिच रिपोर्ट

RR vs DC: जयपुर में होगी रनों की बरसात या गेंदबाज करेंगे कमाल, मैच से पहले पढ़ें ये पिच रिपोर्ट

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 5:30 pm

RR vs DC: ऋषभ पंत के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, जानें दोनों टीमों की ये संभावित प्लेइंग इलेवन

RR vs DC: ऋषभ पंत के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, जानें दोनों टीमों की ये संभावित प्लेइंग इलेवन

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 5:30 pm

Mumbai Indians को लगा एक और झटका! अभी भी फिट नहीं हुए हैं Suryakumar Yadav

IPL 2024 में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बेहद खराब शुरुआत मिली है। MI ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच मुंबई इंडियंस के खेमे से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर हैं और अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि वो आईपीएल के कुछ और मुकाबले मिस करने वाले हैं। फिट नहीं हुए हैं Suryakumar Yadav रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्यकुमार यादव को स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से उभरने में अभी और वक्त लग सकता है। मुंबई इंडियंस का ये धाकड़ बल्लेबाज़ फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने सूर्यकुमार की हेल्थ अपडेट पर जानकारी देते हुए ये खुलासा किया है कि 'वो तेजी से ठीक हो रहे हैं और जल्द मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी कर सकते हैं।' सूत्र ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल में वापसी कर सकते हैं, लेकिन वो अभी भी आईपीएल के कुछ और मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहिए। आगामी समय में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है जो कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किलें नहीं हो रही खत्म Also Read: Live Score आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हार चुकी है। गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को अपने घर पर 6 रनों से हराया था, वहीं हैदराबाद में अपने घर पर एमआई के सामने 278 का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखकर 31 रनों से एक तरफा जीत हासिल की। अब मुंबई इंडियंस को लगातार चार मुकाबले अपने घर पर यानी मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेलने हैं, ऐसे में वो किसी भी हाल में ये सभी मैच जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। हालांकि ये बात भी सच है कि सूर्यकुमार यादव इस दौरान सभी मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे और एमआई उन्हें जरूर मिस करेगी।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 5:19 pm

WATCH: टीवी स्क्रीन पर हार्दिक पांड्या को देखकर फैंस भड़के, जमकर बरसाए जूते-चप्पल

जब से मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है तभी से पांड्या की ट्रोलिंग शुरू हो गई और फिलहाल ये ट्रोलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है।सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हार के बाद तो कप्तान हार्दिक पांड्या को फैंस जमकर फटकार लगा रहे हैं। इसी बीच मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नाराज़ फैंस टीवी स्क्रीन पर हार्दिक पांड्या को देखकर जूते-चप्पल बरसा रहे हैं। इस दौरान पीछे खड़ा एक नाराज फैन तो ये भी बोलता है कि टीवी की स्क्रीन भी टूट जाएगी। इस वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। pic.twitter.com/RgUVNJrm45 — Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 28, 2024 वहीं, इस मैच की बात करें तो हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रैविस हेड (Travis Head) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद नेमुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। इस मैच में कुल 38 छक्के लगे जो किसी भी आईपीएल और टी20 मैच में सबसे ज्यादा है। इस मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल में सबसे ज्यादा है। इस मैच में हैदराबाद ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ट्रैविस हेड की जगह उमरान मलिक को खिलाया। मुंबई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में क्वेना मफाका की जगह रोमारियो शेफर्ड ने हासिल किये।हैदराबाद ने अभी तक टूर्नामेंट में एक मैच जीता है और एक हारा है। मुंबई ने अभी 2 मैच खेले और दोनों में हार मिली। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 277 रन का विशाल स्कोर टांगा। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। हेनरिक क्लासेन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 80(34)* रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए। अभिषेक शर्मा ने 63(23) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। Also Read: Live Score मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। ये आईपीएल में मुंबई का हाईएस्ट स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर है। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टिम डेविड ने 28 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली। ईशान किशन ने 13 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली। नमन धीर ने 14 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। तिलक और नमन ने तीसरे विकेट के लिए 84 (37) रन जोड़े।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 5:13 pm

RR vs DC Pitch Report: जयुपर में बैटर्स जमाएंगे धौंस या गेंदबाज करंगे कमाल, जानिए कैसा खेलेगी सवाई मानसिंह की पिच

RR vs DC Pitch Report: जयुपर में बैटर्स जमाएंगे धौंस या गेंदबाज करंगे कमाल, जानिए कैसा खेलेगी सवाई मानसिंह की पिच

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 5:00 pm

World Cup 2027 के लिए चैलेंज लीग के ग्रुप्स का ऐलान, ये 12 टीमें लेंगी इसमें हिस्सा

ICC Mens Cricket World Cup 2027 के लिए चैलेंज लीग के ग्रुप्स का ऐलान हो गया है। 12 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। इस बार 14 टीमों के साथ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाना है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 4:42 pm

IPL 2024: एमएस धोनी आईपीएल 2024 में अभी तक क्यों बैटिंग नहीं उतर पाए, एक नियम है बड़ा कारण

IPL 2024: एमएस धोनी आईपीएल 2024 में अभी तक क्यों बैटिंग नहीं उतर पाए, एक नियम है बड़ा कारण

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 4:30 pm

IPL 2024 Points Table: SRH ने जीत के साथ लगाई छलांग, मुंबई का बुरा हाल, टॉप-4 में कौन-कौन शामिल

IPL 2024 Points Table: SRH ने जीत के साथ लगाई छलांग, मुंबई का बुरा हाल, टॉप-4 में कौन-कौन शामिल

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 4:23 pm

IPL 2024: हेनरिक क्लासेन ने विराट कोहली से छीनी ऑरेंज कैप, इस विदेशी के नाम सबसे ज्यादा विकेट

IPL 2024: हेनरिक क्लासेन ने विराट कोहली से छीनी ऑरेंज कैप, इस विदेशी के नाम सबसे ज्यादा विकेट

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 4:21 pm

IPL 2024: मुंबई के हर खिलाड़ी के साथ फोटो, कौन है यह मिस्ट्री गर्ल; रोहित-हार्दिक भी हैं साथ

इन दिनों मुंबई इंडियंस की टीम अपने प्रदर्शन से आलोचकों के निशाने पर है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 4:15 pm

लगातार हार के बाद सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पांड्या ने ऐसे बढ़ाया मुंबई के खिलाड़ियों का मनोबल, ड्रेसिंग रूम में बजी तालियां

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 17वें सीजन में लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। नए कप्तान हार्दिक पांड्या और सचिन ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बेहतरीन स्पीच दी।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 4:14 pm

MI vs SRH: महज 17 साल की उम्र में मिला डेब्यू का मौका, जानें कौन है मुंबई इंडियंस का यह खिलाड़ी

MI vs SRH: महज 17 साल की उम्र में मिला डेब्यू का मौका, जानें कौन है मुंबई इंडियंस का यह खिलाड़ी

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 4:00 pm

IPL 2024: मोहित शर्मा ने जीता दिल! MS Dhoni को गले मिलने से पहले उतार दिया कैप; देखें VIDEO

MS Dhoni And MS Dhoni Video: क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसी घटनाएं घटती है जो कि फैंस का दिल जीत लेती हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और मोहित शर्मा (Mohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोहित शर्मा धोनी के सम्मान में अपना कैप उतारते नज़र आए हैं। मोहित शर्मा ने जीता दिल ये घटनाचेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले के बाद घटी। सुपर किंग्स मैच जीत चुकी थी जिसके बाद सभी खिलाड़ी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे। इसी बीच जैसे ही मोहित शर्मा ने एमएस धोनी को देखा उन्होंने तुरंत अपना कैप उतार लिया। कैप उतारने के बाद ही उन्होंने धोनी से हाथ मिलाया और फिर उनसे गले मिले। Mohit Sharma removing the cap and showed respect to his former Captain MS Dhoni. - A beautiful video. pic.twitter.com/lJBj5SuILR — Johns. (@CricCrazyJohns) March 28, 2024 ये भी पढ़ें: Fact Check: क्या 'बेबी मलिंगा' ने छुए Thala धोनी के पैर? आप ये VIDEO देखकर गुमराह बिल्कुल मत होना थाला के साथ खेल चुके हैं मोहित शर्मा आपको बता दें कि मोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे हैं। यानी मोहित ने महेंद्र सिंह धोनी की लीडरशिप में काफी क्रिकेट खेला है जिस वजह से इन दोनों ही खिलाड़ियों को बीच काफी सम्मान का भाव है। यही वजह है आज भी जब मोहित शर्मा एमएस धोनी से मुलाकात करते हैं तो उनका सम्मान करना कभी नहीं भूलते। ये भी पढ़ें: RR Vs DC IPL 2024 Dream11 Prediction, इस तरह से बनाएं Fantasy टीम Also Read: Live Score ये भी जान लीजिए कि मोहित ने साल 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू जिसके बाद से वो अब तक 102 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 122 विकेट झटके हैं। पिछले साल यानी साल 2023 में मोहित ने अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने गुजरात के लिए 14 मैचों में 27 विकेट चटकाए थे। ये अनुभवी गेंदबाज़ भारत के लिए 26 ओडीआई और 8 टी20 मैच खेल चुका है।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 3:54 pm

पाकिस्तान टीम का फिटनेस टेस्ट आया सामने, आजम नहीं दौड़ सके दो किलोमीटर की रेस

पाकिस्तान टीम का फिटनेस टेस्ट सामने आ गया है। आजम खान दो किलोमीटर की रेस भी पूरी नहीं कर पाए। वे करीब डेढ़ किलोमीटर दौड़ने के बाद बैठ गए। ये दूरी भी उन्होंने करीब 20 मिनट में पूरी की।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 3:20 pm

WATCH: पांड्या ने बीच मैच में कर दिया था सरेंडर, फिर रोहित ने संभाली कमान

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर हैं। इसी बीच इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।इस वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या कप्तान के रूप में सरेंडर करते हुए दिख रहे हैं और कुछ देर के लिएमुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। इस मैच में जब हैदराबाद के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के हर गेंदबाज़ की पिटाई कर रहे थे और आसानी से चौके-छक्के लगा रहे थे, तो हार्दिक पांड्या को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था और उनके चेहरे के हाव-भाव से भी पता चल रहा था कि वो कप्तान के रूप में बेबस हो चुके हैं लेकिन तभी वो रोहित शर्मा से बात करते हैं और फिर रोहित शर्माकप्तान की भूमिका में नजर आते हैं और वो फील्डिंग सेट करते हुएहार्दिक पांड्या कोभी बाउंड्री पर भेज देते हैं। इस वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। Aa gya Hardik Pandya line par. Pandya to Rohit sharma: Bhai aj bacha lo kisi tarah. #MIvsSRH #IPLUpdate #IPL2024 #Klaasen #Abhisheksharma #HardikPandya #RohitSharma pic.twitter.com/82cFxMn5jH — Vikram Singh (@Vi_kram92) March 27, 2024 वहीं, इस मैच की बात करें तो हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए इस मैच मेंकुल 38 छक्के लगे जो किसी भी आईपीएल और टी-20 मैच में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही इस मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल में सबसे ज्यादा हैं। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई की और 20 ओवरों में 277 रनों का पहाड़नुमा स्कोर लगा दिया। Also Read: Live Score हैदराबाद द्वारा दिए गए 278 रनों के जवाब में मुंबई ने भी शानदार शुरुआत की थी लेकिन आखिरी ओवरों में मुंबई की गाड़ी पटरी से उतर गई और मुंबई की टीम20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। मज़े की बात ये रही कि मुंबई की टीम भी आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठस्कोर बनाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में ये सबसे बड़ा टीम स्कोर है। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 3:19 pm

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जमकर बोलता है ऋषभ पंत का बल्ला, 59.5 के औसत से ठोके हैं इतने रन

Rishabh Pant, Delhi Captials vs Rajasthan Royals, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे संस्करण का 9वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS) में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में दिल्ली अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी। वहीं राजस्थान अपना विजाई रथ जारी रखना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने करीब डेढ़ साल के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की है। पंत पहले मुक़ाबले में कुछ खास नहीं कर पाये लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वे बड़ी पारी खेल सकते हैं। पंत को राजस्थान के खिलाफ खेलना पसंद है और संजू सैमसन की टीम के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलता है। पंत ने राजस्थान के खिलफ 9 पारियों में 59.5 के औसत से 357 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157 का रहा है। राजस्थान के अलावा पंत का बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ भी जमकर चलता है। चेन्नई के खिलाफ पंत ने 10 पारियों में 157 के स्ट्राइक रेट और 46.3 की औसत से रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अब तक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 मैच खेले हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स 14 और दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैच जीते हैं।

पत्रिका 28 Mar 2024 3:15 pm

Sameer Rizvi IPL 2024: छक्का और फिर छक्का... 4 गेंदों में राशिद खान का हौसला तोड़ने वाले समीर रिज्वी को धोनी ने दिया था ये गुरुमंत्र

Sameer Rizvi IPL 2024: छक्का और फिर छक्का... 4 गेंदों में राशिद खान का हौसला तोड़ने वाले समीर रिज्वी को धोनी ने दिया था ये गुरुमंत्र

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 3:00 pm

अभिषेक ने MI के खिलाफ ठोक डाली 16 गेंदों में फिफ्टी, अब युवराज सिंह की चप्पल कर रही उनका इंतजार

Abhishek Sharma-Yuvraj Singh: बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने। हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी की बाद उन्हें दुनियाभर से बधाईयां मिल रही हैं। अभिषेक ने अपनी पारी में 7 छक्के और सिर्फ 3 चौके लगाए। उन्होंने क्रीज पर आते ही आक्रामक रुख अपनाया और सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में उन्होंने क्वेना मफाका को खिलाने का फैसला किया, जो संभवत: गलत साबित हुआ। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अभिषेक ने पहली 4 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाए थे लेकिन पीयूष चावला के ओवर में 3 छक्के लगाकर सनराइजर्स की रनगति को तेज कर दिया। पारी के 10वें ओवर में अभिषक ने क्वेना मफाका को लगातार 2 छक्के मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। अभिषेक 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पीयूष चावला का शिकार हुए। चावला की छोटी और तेज गेंद पर अभिषेक ने डीप मिडविकेट की ओर शॉट खेला, जहां नमन धीर तैनात थे और उन्होंने कोई गलती नहीं की। अभिषेक ने 23 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। इस पारी से भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह काफी खुश नजर आए लेकिन अभिषेक के आउट होने के तरीके से खफा दिखे. युवराज सिंह ने उनकी पारी की जमकर तारीफ की लेकिन आउट होने के तरीके के लिए उन्होंने लिखा कि उनकी स्पेशल चप्पल उनका इंतजार कर रही है। ये भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों के साथ T20 वर्ल्डकप खेली टीम इंडिया तो ट्रॉफी होगी पक्की! पंत का कट सकता है पत्ता

पत्रिका 28 Mar 2024 2:59 pm

जसप्रीत बुमराह को पहले ही ओवर में गेंदबाजी करानी चाहिए थी, ब्रेट ली ने लगाई मुंबई इंडियंस की क्लास

ब्रेट ली ने मुंबई इंडियंस को घेरा। उन्होंने कप्तान को सुनाते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह को पहले ही ओवर में गेंदबाजी करानी चाहिए थी। बुमराह ने इस मैच में भी देर से गेंदबाजी की, जब गेम सेट हो गया था।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 2:49 pm

कम ऑन ऋषभ...RR vs DC मैच से पहले अश्विन ने विपक्षी टीम का होकर भी यूं बढ़ाया पंत का हौसला, देखिए VIDEO

आमतौर पर ऋषभ पंत विकेट के पीछे होते हैं और गेंदबाजी कर रहे आर अश्विन का हौसला बढ़ाते हैं। लेकिन गुरुवार को नजारा बिल्कुल अलग था। यहां अश्विन विकेट के पीछे से ऋषभ पंत के लिए तालियां बजा रहे थे।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 2:37 pm

15 की उम्र में टेनिस, 17 में स्क्वैश, पढ़ाई के लिए क्रिकेट से लगाया दिल

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर का क्रिकेट क्रिकेटर बेहद दिलचस्प रहा है. पहले उनका क्रिकेट के प्रति कोई रूझान नहीं था. उन्होंने मुफ्त पढ़ाई के लिए क्रिकेट में किस्मत आजमाया. 28 वर्षीय बर्गर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं.

न्यूज़18 28 Mar 2024 2:31 pm

WATCH: 'अब CSK के पास नया कप्तान है', एंकर ने रचिन रविंद्र से पूछा सवाल लेकिन धोनी ने दिया जवाब

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल 2024 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं और ऐसा लग रहा है कि वो इस सीज़न में भी जीत से कम कुछ नहीं चाहते। एमएस धोनी ने बेशक कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है लेकिन ये टीम बिल्कुल उसी तरह खेल रही है जैसे धोनी की कप्तानी में खेलती थी। हालांकि, फैंस को अभी भी खुद को याद दिलाना पड़ता है कि धोनी अब इस टीम के कप्तान नहीं हैं और धोनी ने खुद एक इवेंट के दौरान ये बोल दिया कि अब सीएसके के पास एक नया कप्तान है। एक प्रमोशनल इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एमएस धोनी को एंकर को ये याद दिलाना पड़ा कि वोअब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान नहीं हैं। इस इवेंट में धोनी के अलावा रचिन रविंद्र और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी मौजूद थे औरजब एंकर ने रचिन से गुजरात के खिलाफमैच में उनके द्वारा ड्रॉप किए गए कैचपर धोनी का रिएक्शन पूछा तो धोनी ने खुद ही जवाब दे दिया। एंकर ने रचिन से पूछा, जब आपसे कैच छूट गया, तो क्या आपने एमएस की ओर देखा? उन्होंने कैसे प्रतिक्रिया दी, उन्होंने आपसे क्या कहा? एमएस धोनी ने रचिन के जवाब देने से पहले ही हस्तक्षेप किया और कहा,वैसे, अब सीएसके के पास एक नया कप्तान है। ये(मसल मेमोरी) वहां है। लेकिन, मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो बहुत अधिक प्रतिक्रिया करता है, खासकर जब कोई अपना पहला गेम या दूसरा गेम खेल रहा हो। मुझे लगता है कि रुतु (रुतुराज) बिल्कुल वैसा ही है। लेकिन उसे (रचिन) मैदान के चारों ओर घूमते हुए देखना मजेदार था।'' I don't react a lot on the missed catches especially when the guy is having a debut and I feel Rutu is quite same just like me ~MS Dhoni #CSKvsDC pic.twitter.com/0VMu3nNLkY — Hustler (@HustlerCSK) March 28, 2024 Also Read: Live Score आपको बता दें कि रचिन रविंद्र, जिन्हें दिसंबर में आईपीएल नीलामी में 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, सुपर किंग्स के लिए शुरुआती दो मैचों में शानदार रहे हैं। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ने सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद टीम को दोनों मैचों में शानदार शुरुआत दी है और फैंस के साथ-साथ उनकी टीम को भीडेवोन कॉनवे की अनुपस्थिति बिल्कुल भी महसूस नहीं हुई है। ऐसे में सीएसके के फैंस फिलहाल यही दुआ कर रहे हैं कि रविंद्र अपने इस फॉर्म को आगे आने वाले मैचों में भी जारी रखें।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 2:20 pm

CSK vs GT: गुजरात की हार के बाद शुभमन को एक और झटका, लगा 12 लाख का जुर्माना

CSK vs GT: गुजरात की हार के बाद शुभमन को एक और झटका, लगा 12 लाख का जुर्माना

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 2:00 pm

RCB vs KKR IPL 2024 Dream11 Prediction: आंद्रे रसेल को बनाएं कप्तान, ये 4 घातक ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल

Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 10वां मुकाबला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार, 29 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर दांव खेल सकते हैं। रसेल ने पिछले मैच में 25 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इतना ही नहीं, पिछले मैच में उन्होंने 2 ओवर में 2 विकेट भी झटके थे। रसेल के पास 483 टी20 मैचों का अनुभव है जिसके दौरान वो 8273 रन बना चुके हैं और उन्होंने 432 टी20 विकेट भी झटके हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप विराट कोहली को चुन सकते हो। विराट ने टी20 फॉर्मेट में 12092 रन बनाए हैं। RCB vs KKR: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - शुक्रवार, 29 मार्च 2024 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु RCB vs KKR, Pitch Report एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु एक छोटा ग्राउंड है। यहां रनों का अंबार लगता है। इस मुकाबले में ये दोनों ही टीमें 200 के आस पास रन आसानी से बना सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, क्योंकि ड्यू के कारण रनों का पीछा करना आसान हो सकता है। RCB vs KKR: Where to Watch? IPL 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस Star Sports पर देख सकते हैं। क्रिकेट फैंस JIO Cinema ऐप पर भी आईपीएल के मुकाबलों का लुफ्त उठा सकते हैं। RCB vs KKR Head to Head Record कुल - 32 रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु - 14 कोलकाता नाइट राइडर्स - 18 RCB vs KKR, Dream11 Team विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक, फिल साल्ट बल्लेबाज - विराट कोहली (उपकप्तान), फाफ डु प्लेसिस, रिंकू सिंह ऑलराउंडर - सुनील नारायण, ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल (कप्तान), कैमरून ग्रीन गेंदबाज - मिचेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज। Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Probable Playing XI Royal Challengers Bangalore Probable Playing XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सेवल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। Kolkata Knight Riders Probable Playing XI : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा। RCB vs KKR IPL 2024 Dream11 Prediction, Today Match RCB vs KKR, RCB vs KKR Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, RR vs DC Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Also Read: Live Score Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 2:00 pm

क्वेना मफाका के लिए बुरा सपना बना आईपीएल डेब्यू

Indian Premier League: डेब्यू मैच में हर खिलाड़ी की कोशिश यही रहती है कि उसके लिए ये दिन यादगार रहे। हालांकि, हर खिलाड़ी का ये सपना पूरा नहीं होता। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया। जहां टीमों की ओर से रनों का अंबार लगा। इस रोमांचक मुकाबले एक अंडर-19 कैरेबियन स्टार क्वेना मफाका का आईपीएल डेब्यू भी हुआ। हालांकि, ये खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहा। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ल्यूक वुड की जगह क्वेना मफाका को प्लेइंग-11 में शामिल किया, जो 17 साल की उम्र में टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए अंडर-19 क्रिकेट के स्टार और साल की शुरुआत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने वाले मफाका के लिए आईपीएल डेब्यू अच्छा नहीं रहा। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उन्हें खूब टारगेट किया और उनके आईपीएल करियर के पहले मैच में उनके चार ओवर के स्पैल में 66 रन बटोरे। ये आंकड़ा विदेशी गेंदबाजों के सबसे खराब स्पैल में गिना जाएगा। लेकिन मुंबई के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड और ब्रावो ने एसआरएच के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद युवा खिलाड़ी का समर्थन किया। ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, अपना सिर ऊपर रखो चैंपियन! क्वेना मफाका मुझे यकीन है कि आप कमबैक करेंगे और इस एकतरफा खेल के कारण अपने आप पर संदेह न करें, यह आपके लिए एक बड़ी चुनौती है और आप टूर्नामेंट के दौरान बेहतर होते जाएंगे! पोलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, इस चीज से आगे बढ़ो चैंप, आपको अभी बहुत कुछ हासिल करना है। मुझे यकीन है कि आपके परिवार, दोस्तों को आप पर बहुत गर्व है। सफर में पहला दिन कठिन था, लेकिन आपने जिस तरह से हार नहीं मानी, वह अच्छा लगा। हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के तूफानी अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया। मुंबई का अगला मुकाबला 1 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 1:40 pm

मुंबई इंडियंस का फ्लॉप खिलाड़ी बनेगा पाकिस्तान का हेड कोच, दर-बदर भटकने को मजबूर पीसीबी

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। टी20 वर्ल्ड कप 2024 बस कुछ ही महीने दूर है. अप्रैल-मई में कई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले जाएंगे. हालांकि, पाकिस्तान को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक निश्चित मैच खेलना है। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम सीधे विश्व कप खेलने जाएगी. हालाँकि, टीम को अभी तक मुख्य कोच नहीं मिला है और आगामी टूर्नामेंट में इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है। पाकिस्तान को कोचिंग देने के लिए कोई तैयार नहीं है दरअसल कोई भी स्टार क्रिकेटर पाकिस्तान टीम का मुख्य कोच बनने को तैयार नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नए कोच की तलाश को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ल्यूक रोंची तक सीमित कर दिया है। पीसीबी के एक सूत्र ने बुधवार को कहा कि 42 वर्षीय रोंची के साथ चर्चा जारी है। वह पाकिस्तान सुपर लीग टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के कोच भी हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस साल पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता। हाई-प्रोफाइल कोच पीसीबी में शामिल नहीं होना चाहते सूत्र ने कहा, कोई भी हाई-प्रोफाइल कोच पीसीबी के लिए काम करने में दिलचस्पी नहीं रखता है क्योंकि उनमें से ज्यादातर पहले से ही अलग-अलग लीगों के लिए प्रतिबद्ध हैं या उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट में काम करने पर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से पहले अगले कुछ दिनों में रोंची के साथ समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगा। पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोंची ने न्यूजीलैंड टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार और कोच के रूप में भी काम किया है। पीसीबी ने कई दिग्गजों से बात की सूत्र ने कहा कि पीसीबी टीम ने कुछ जाने-माने कोचों से संपर्क किया था, लेकिन उनमें से ज्यादातर या तो पहले से ही पाकिस्तान बोर्ड के साथ किसी भी तरह का काम स्वीकार करने के लिए प्रतिबद्ध थे या अनिच्छुक थे। उन्होंने कहा, विदेशी और स्थानीय कोचों से निपटने में पीसीबी के इतिहास को देखते हुए, कुछ विदेशी कोचों की आपत्तियां निश्चित रूप से समझ में आती हैं। रोंची ने पीसीबी के सामने कुछ शर्तें रखीं सूत्र ने कहा कि रोंची ने भी अभी तक हां नहीं कही है और उन्होंने पीसीबी से आश्वासन मांगा है कि परिणाम की परवाह किए बिना उन्हें पाकिस्तान टीम के साथ काम करने के लिए उचित समय सीमा दी जाएगी। सूत्र ने कहा, 'वह स्पष्ट आश्वासन चाहते हैं कि उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन एक निश्चित अवधि के बाद ही किया जाएगा, न कि हर सीरीज या इवेंट के बाद।' वॉटसन पहले ही जा चुके हैं पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई पर शेन वॉटसन के साथ संभावित कोचिंग अनुबंध पर चर्चा से बाहर निकलने और वेतन विवरण लीक करने का आरोप लगाया था। पीसीबी ने जून में टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए काकुल सैन्य अड्डे पर अपना प्रशिक्षण शिविर पहले ही शुरू कर दिया है, जो अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की घरेलू श्रृंखला के साथ शुरू होगा। रोंची दो देशों के लिए खेल चुके हैं रोंची उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो देशों का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए देखा गया है. वॉटसन के अलावा डैरेन सैमी ने भी पाकिस्तान का मुख्य कोच बनने से इनकार कर दिया. इसके बाद टीम ने जस्टिन लैंगर और गैरी कर्स्टन से भी बात की. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी ने इन सभी को खारिज कर दिया है।

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 1:30 pm

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI में क्यों जगह नहीं बना पा रहे पृथ्वी शॉ? सौरव गांगुली ने बताया कारण

सौरव गांगुली ने कहा, पृथ्वी शॉ एक सलामी बल्लेबाज हैं। हमने मार्श और वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया है और रिकी भुई मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। इसलिए वे अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबाजी करते हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 1:18 pm

'आओ, स्पेशल चप्पल तुम्हारा इंतज़ार कर रही है', अभिषेक की शानदार बैटिंग के बाद भी नाखुश हैं युवराज

आईपीएल 2024 के आठवें मैच में हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्माऔर ट्रैविस हेड के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद नेमुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। इस मैच में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड्स बने जो शायद ही कभी टूट पाएं। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए स्कोरबोर्ड पर 277 रन टांग दिए। हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और इसके बाद नंबर तीन पर उतरे अभिषेक शर्मा ने तो पहली गेंद से ही अटैक करना शुरू कर दिया। अभिषेक ने 3 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से सिर्फ 23 गेंदों में 63 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन जिस तरह से वोपीयूष चावला की गेंद परकैच आउट हुए उसने ना सिर्फ फैंस को निराश किया बल्कि उनके गुरु युवराज सिंह को भी हताष किया। इस मैच के बाद युवी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा जाहिर भी की और अभिषेक को फटकार भी लगाई। युवी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, 'वाह सर अभिषेक वाह।शानदार पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या शानदार शॉट खेला। लातों के भूत बातों से नहीं मानते! आपके लिए अब स्पेशल चप्पलआपका इंतजार कर रहीहै। क्लासेन ने भीशानदार पारी खेली।' Waah sir Abhishek waah great innings but what a splendid shot to get out on! Laaton ke bhoot baaton se nahi maante! Special waiting for you now @IamAbhiSharma4 Great knock by Klassy #Klaasen ! #SRHvMI #IPL2024 — Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 27, 2024 Also Read: Live Score युवराज की इस फटकार पर अभिषेक का कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया है लेकिन इतना जरूर है कि अभिषेक को फोन पर भी युवी नेकाफी खरी-खोटी सुनाई होगी।खैर, अगर इस मैच की बात करें तोइस मैच मेंकुल 38 छक्के लगे जो किसी भी आईपीएल और टी-20 मैच में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही इस मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल में सबसे ज्यादा हैं। हैदराबाद द्वारा दिए गए 278 रनों के जवाब में मुंबई ने भी शानदार शुरुआत की थी लेकिन आखिरी ओवरों में मुंबई की गाड़ी पटरी से उतर गई और मुंबई की टीम20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। मज़े की बात ये रही कि मुंबई की टीम भी आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठस्कोर बनाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में ये सबसे बड़ा टीम स्कोर है। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 1:12 pm

जो कारनामा सहवाग-धवन जैसे खिलाड़ी DC के लिए नहीं कर पाए, वो काम करेंगे ऋषभ पंत; आज जड़ेंगे अनोखा शतक

इस सीजन का नौवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को जयपुर में खेला जाएगा। इस मैच में एक बार सभी की निगाहें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत पर होंगी जो खास उपलब्धि हासिल करेंगे।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 1:08 pm

Hardik Pandya ने मलिंगा को नहीं लगाया गले, भड़के फैंस बोले- 'ये तो धक्का दे रहा है'

IPL 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की अगुवाई कर रहे हैं। एमआई सीजन में अब तक अपने दो मैच खेल चुकी है जिसमें उन्हें सिर्फ और सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है। बीते बुधवार, 27 मार्च को मुंबई का मुकाबला हैदराबाद से हुआ था जिसमें उन्हें 31 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा। SRH से मिली हार के बाद एमआई कैप्टन हार्दिक पांड्या टूटे हुए नज़र आए। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण अब हार्दिक पर फैंस भड़क रहे हैं। लसिथ मलिंगा को नहीं लगाया गले दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एमआई और एसआरएच मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच एमआई के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा टीम कैप्टन हार्दिक पांड्या से गले मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन यहां हार्दिक उन्हें इग्नोर कर देते हैं। hardik pandya is clearly hurt (See how he met malinga) #TATAIPL #SRHvsMi #IPL2024live pic.twitter.com/tOrfG1rbYI — (@Retired__hurt) March 27, 2024 हार्दिक ठीक से मलिंगा को गले नहीं मिले जिस वजह से अब फैंस उन पर भड़क रहे हैं। फैंस का मानना है कि पांड्या यहां एटीट्यूड दिखा रहे थे। वहीं कुछ यूजर्स तो ऐसे हैंजिन्होंने तो ये तक दावा किया है कि हार्दिक ने मलिंगा को छक्का दिया। ये भी जान लीजिए कि इस घटना के अलावा हार्दिक और मलिंगा का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मलिंगा हार्दिक के लिए कुर्सी छोड़ते नज़र आए थे। Even Malinga looks unhappy with their new captain. #SRHvMI pic.twitter.com/tmhLGnmgIt — Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) March 27, 2024 Also Read: Live Score वायरल वीडियो में मलिंगा और कीरोन पोलार्ड कुर्सी में बैठे हुए देखे जा सकते हैं और इसी बीच हार्दिक पांड्या उनके पास आकर खड़े हो जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक को खड़ा देखकर पहले पोलार्ड कुर्सी से उठते हैं, लेकिन इसी बीच मलिंगा अपनी कुर्सी छोड़ देते हैं और वहां से चले जाते हैं। फिर हार्दिक कुर्सी पर बैठ जाते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद भी हार्दिक पर फैंस का गुस्सा फूटा है।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 1:02 pm

कला तो कला ही रहेगा चाहे कुछ भी करा लो और देवता... हार्दिक पंड्या-रोहित की कप्तानी पर नवजोत सिंह सिद्धू का शायराना कटाक्ष

कला तो कला ही रहेगा चाहे कुछ भी करा लो और देवता... हार्दिक पंड्या-रोहित की कप्तानी पर नवजोत सिंह सिद्धू का शायराना कटाक्ष

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 1:00 pm

IPL 2024: समीर रिज़वी ने वादे किये पुरे, घर से बोल कर गए थे पहली गेंद पर छक्का लगाने की बात

IPL 2024: समीर रिज़वी ने वादे किये पुरे, घर से बोल कर गए थे पहली गेंद पर छक्का लगाने की बात

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 1:00 pm

क्या Babar Azam दोबारा संभालेंगे पाकिस्‍तान टीम की कप्‍तानी, PCB इन दो खिलाड़‍ियों को लग सकता है जोरदार झटका

क्या Babar Azam दोबारा संभालेंगे पाकिस्‍तान टीम की कप्‍तानी, PCB इन दो खिलाड़‍ियों को लग सकता है जोरदार झटका

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 12:30 pm

IPL 2024: पंत को रास आता है राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करना, आंकड़े दे रहे गवाही, जानें रिकॉर्ड

दिल्ली की शुरुआत आईपीएल के 17वें सीजन में अच्छी नहीं रही और उसे पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, राजस्थान की टीम ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ जीत दर्ज कर विजयी शुरुआत की थी।

अमर उजाला 28 Mar 2024 12:29 pm

Fact Check: क्या 'बेबी मलिंगा' ने छुए Thala धोनी के पैर? आप ये VIDEO देखकर गुमराह बिल्कुल मत होना

Matheesha Pathirana MS Dhoni Viral Video Fact Check: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के महान विकेटकीटर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और यंग गन गेंदबाज़ मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करके फैंस ये दावा कर रहे हैं कि पथिराना ने बॉलिंग करने से पहले एसएस धोनी के पैर छुए, लेकिन सवाल ये है कि क्या सच में ऐसा हुआ? ये है वायरल वीडियो की सच्चाई अगर आपने भी धोनी और पथिराना का ये वायरल वीडियो देखा है और इसकी सच्चाई जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां पथिराना धोनी के पैर छूकर आर्शीवाद नहीं ले रहे हैं। दरअसल, यहां पथिराना अपना बॉलिंग रन अप सेट कर रहे थे। वो अपना बॉलिंग मार्क उठा रहे थे। अगर आप वायरल वीडियो को ध्यान से देखते होतो पाओगे कि वीडियो के 13वें सेकेंड में पथिराना के हाथ में मार्क है जिस वो नीचे गिरा रहे हैं। ये भी पढ़ें: TOP 5 इंडियन प्लेयर जिन्हें IPL में मिल रही है सबसे मोटी सैलरी, विराट और धोनी नहीं हैं लिस्ट का हिस्सा Pathirana Taking Blessings from MS Dhoni Before Bowling is So Wholesome!! pic.twitter.com/xPVFkOrsf4 — DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) March 27, 2024 ये भी पढ़ें: Virat Kohli के पैर छूने की मिली सज़ा! RCB फैन की हुई जमकर पिटाई; डराने वाला है ये VIDEO Also Read: Live Score जब ये घटना घटी तब स्पाइडर कैम वीडियो के बीच में आ गया जिस वजह से फैंस कंफ्यूज हो गए, लेकिन सच्चाई यही है कि पथिराना धोनी से आर्शीवाद नहीं ले रहे थे वो सिर्फ अपना रनअप के लिए मार्क सेट कर रहे थे। हालांकि ये बात अलग है कि धोनी ने पथिराना के करियर में उन्हें खूब सपोर्ट किया है और सीएसके में जुड़कर पथिराना के करियर ने गति पकड़ी है। पिछले सीजन पथिराना ने सीएसके के लिए 12 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। ये श्रीलंकन बॉलरएमएस धोनी की खूब इज्जत करता है और धोनी को भी पथिराना पर काफी भरोसा है।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 12:22 pm

“छपरी बेटा बाप को भेज”, SRH के खिलाफ MI को झेलनी पडी इतिहास की सबसे शर्मनाक हार, तो हार्दिक पंड्या को फैंस ने लिया आडे हाथ

“छपरी बेटा बाप को भेज”, SRH के खिलाफ MI को झेलनी पडी इतिहास की सबसे शर्मनाक हार, तो हार्दिक पंड्या को फैंस ने लिया आडे हाथ

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 12:20 pm

लातों के भूत... स्पेशल चप्पल तुम्हारा.. गुरु ने शिष्य के लिए क्यों कहा ऐसा?

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. इस होनहार बल्लेबाज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्ड स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई.

न्यूज़18 28 Mar 2024 12:18 pm

डेविड वॉर्नर-मार्कस स्टोइनिस समेत ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, CA ने जारी की लिस्ट

'क्रिकेट.कॉम.एयू' के अनुसार डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस के अलावा सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस, स्पिनर एस्टन एगर और तेज गेंदबाज माइकल नेसर भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 12:05 pm

Shahid Afridi: दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की अटकलों पर ससुर शाहिद अफरीदी हुए आगबबूले, PCB को दिखाया आईना

Shahid Afridi: दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की अटकलों पर ससुर शाहिद अफरीदी हुए आगबबूले, PCB को दिखाया आईना

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 12:00 pm

'हां गलती हो गई, माफ़ कर दो' हैदराबाद से करारी हार के बाद पंड्या पर फूटा अम्बानी से हिटमैन तक हर किसी का गुस्सा, रोते-बिलकते खुद बताई गलती

'हां गलती हो गई, माफ़ कर दो' हैदराबाद से करारी हार के बाद पंड्या पर फूटा अम्बानी से हिटमैन तक हर किसी का गुस्सा, रोते-बिलकते खुद बताई गलती

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 12:00 pm

RR vs DC: राजस्थान से आज हिसाब बराबर करने उतरेगी दिल्ली, आंकड़ों से जानें कौन किस पर पड़ा भारी

RR vs DC Probable Playing 11: आईपीएल 2024 अब बेहद रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में आज 28 मार्च को दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स से हिसाब बराबर करने उतरेगी। ये मैच शाम को 7.30 बजे से शुरू होगा। संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने जीत के साथ अपने आईपीएल अभियान का आगाज किया है। वह आज अपने होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे। वहीं, ऋषभ पंत के नेतृत्‍व में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को इस सीजन की पहली जीत की तलाश है। देखने वाली बात होगी कि क्‍या आज उनकी ये तलाश पूरी हो पाती है? इस अहम मैच से पहले जानते हैं आईपीएल में अब तक किसका पलड़ा ज्‍यादा भारी रहा है? राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स हेड टू हेड राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दोनों का 27 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें से राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। पिछले सीजन में दोनों की सिर्फ एक बार ही भिड़ंत हुई थी और वह मैच राजस्‍थान ने 57 रन से जीता था। ऐसे में दिल्‍ली की टीम आज का मैच जीतकर पिछली हार के साथ हार-जीत के हिसाब को बराबर करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन , शुभम दुबे, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक और कुणाल सिंह राठौड़। यह भी पढ़ें : जयपुर में आज गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद, देखें पिच रिपोर्ट दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्‍क्‍वाड डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर मैकगर्क, विक्की ओस्‍तवाल, प्रवीण दुबे, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, रसिख डार सलाम, कुमार कुशाग्र, यश ढुल और स्वास्तिक चिकारा। यह भी पढ़ें : राजस्थान को आज दिल्ली से मिलेगी चुनौती, प्लेइंग 11 से इस दिग्गज का बाहर होना तय!

पत्रिका 28 Mar 2024 11:57 am

'छपरी से अब मालिक भी गुस्सा' MI के गेंदबाजों की धुनाई देख पांड्या पर फूटा नीता अंबानी का गुस्सा, काव्या का खिला चेहरा देख मायूस हुई नीता

'छपरी से अब मालिक भी गुस्सा' MI के गेंदबाजों की धुनाई देख पांड्या पर फूटा नीता अंबानी का गुस्सा, काव्या का खिला चेहरा देख मायूस हुई नीता

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 11:45 am

IPL 2024: कप्तान हार्दिक पांड्या से नाराज हैं बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा! MI कैंप के वीडियो से बढ़ा सस्पेंस

आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी लगातार चर्चा में बनी हुई है। फैन्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 11:35 am

अम्बानी से तेंदुलकर तक पंड्या ने कटाई सबकी नाक, आखिर क्यों हार्दिक हार रहे एक के बाद एक मैच ?

अम्बानी से तेंदुलकर तक पंड्या ने कटाई सबकी नाक, आखिर क्यों हार्दिक हार रहे एक के बाद एक मैच ?

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 11:30 am

'अरे बाप रे ये क्या' एक दो नहीं पुरे 12 महा रिकॉर्ड्स के साथ हैदराबाद-मुंबई मैच बना ऐतिहासिक, वो जो आजतक कभी-कहीं नहीं हुआ

'अरे बाप रे ये क्या' एक दो नहीं पुरे 12 महा रिकॉर्ड्स के साथ हैदराबाद-मुंबई मैच बना ऐतिहासिक, वो जो आजतक कभी-कहीं नहीं हुआ

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 11:26 am

RR vs DC: राजस्थान को आज दिल्ली से मिलेगी घर में चुनौती, प्लेइंग 11 से इस दिग्गज का बाहर होना तय!

RR vs DC Probable Playing 11: जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में आज आईपीएल 2024 के तहत आज 28 मार्च को 9वां मैच राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम को 7.30 बजे से शुरू होगा और इससे पहले 7 बजे मैच का टॉस होगा। संजू सैमसन अपने होम ग्राउंड पर आज लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे। वहीं, दिल्‍ली के कप्‍तान ऋषभ पंत पिछली गलतियों से सबक लेते हुए टीम में कुछ बदलाव के साथ उतर सकते हैं। ऐसे में दर्शकों को आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस अहम मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन क्‍या हो सकती है? राजस्‍थान रॉयल्‍स की बात करें तो संजू सैमसन पिछले मैच की विनिंग टीम के साथ ही आज मैदान में उतरना चाहेंगे। वहीं, दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बात करें तो ऋषभ पंत पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए आज प्‍लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। ईशांत शर्मा का इस मैच से बाहर होना तय माना जा रहा है, क्‍योंकि वह पंजाब के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए और उसके बाद अपने कोटे के ओवर भी पूरे नहीं कर सके थे। हालांकि टीम की ओर से अभी तक उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि उनकी जगह मुकेश कुमार को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुकेश कुमार। यह भी पढ़ें : आज पहली जीत की तलाश में उतरेगी दिल्‍ली, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच बिलकुल फ्री राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल। यह भी पढ़ें : RR vs DC: जयपुर में आज गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद, देखें पिच रिपोर्ट

पत्रिका 28 Mar 2024 11:20 am

श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज़

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका को एक तगड़ा झटका लग चुका है।तेज गेंदबाज कसुन रजिथा 30 मार्च से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाले सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच से बाहर हो गए हैं। रजिथा के स्थान पर असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल कर लिया गया है और अब रजिथा अपना रिहैब शुरू करने के लिएघर लौटेंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्डने बुधवार को एक बयान में कहा, कसुन रजिथा दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि खिलाड़ी को बायीं ऊपरी पीठ के क्षेत्र में चोट लगी है। सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट लेने वालेरजिथा ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके चलते श्रीलंका की टीम पहला टेस्ट मैच 328 रन से जीतने में सफल रही थी। रजिथाको पहला टेस्ट खेलते समय चोट लग गई थी और उन्होंने अपनी चोट को संभालते हुए मैच खेला। रजिथा का बाहर होना श्रीलंका के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वो शानदार फॉर्म में चल रहे थे ऐसे में उनकी जगह आने वाले फर्नांडो पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा। वहीं,दोनों टीमें दूसरे मैच से पहले चटोग्राम पहुंच गई हैंऔर गुरुवार (30 मार्च) से दूसरे टेस्ट के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगी जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। Also Read: Live Score बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर ये है किशाकिब अल हसन इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। शाकिब नेखुद को इस मैच के लिए उपलब्ध कराया था, अपनी तैयारी शुरू करने से पहले ही टीम में शामिल हो जाएंगे। इस दिग्गज ऑलराउंडर ने बुधवार (27 मार्च) को बीकेएसपी में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग, देश के पारंपरिक लिस्ट ए टूर्नामेंट में गाज़ी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ शेख जमाल धनमंडी क्लब के लिए भी अच्छाप्रदर्शन किया। शाकिब ने 65 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली और बाद में 14 रन देकर दो विकेट लिए, जिससे उनकी टीम ने 39 रनों से मैच जीत लिया।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 11:17 am

'कोई मायूस तो कोई खिलखिलाया' SRH की टीम ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, मैच के बाद कमिंस ने किया बड़ा खुलासा

'कोई मायूस तो कोई खिलखिलाया' SRH की टीम ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, मैच के बाद कमिंस ने किया बड़ा खुलासा

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 11:15 am

रोहित के 200वें मैच में टीम हारी, विराट- धोनी के खास क्लब में बनाई जगह

रोहित शर्मा ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरते ही अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज कर ली. वह आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले मुंबई इंडियंस के पहले खिलाड़ी बन गए.

न्यूज़18 28 Mar 2024 11:12 am

पाकिस्तान के इस टी20 टूर्नामेंट में टूटा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, खिलाड़ी ने ठोके 176 रन

हसन नवाज ने पाकिस्तान केरमजान गनी टूर्नामेंट 2024 के दौरान एक मैच में 176 रनों की पारी खेली। नवाज ने अपनी इस पारी में 71 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 16 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के जड़ा।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 11:08 am

'छपरी अक्कल है या नहीं' MI की हार के बाद पंड्या पर सरेआम भड़के हिटमैन शर्मा, लाखों लोगों के सामने लगाई हार्दिक की क्लास

'छपरी अक्कल है या नहीं' MI की हार के बाद पंड्या पर सरेआम भड़के हिटमैन शर्मा, लाखों लोगों के सामने लगाई हार्दिक की क्लास

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 11:04 am

IPL 2024 Records Highlights: सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के, MI और SRH के बीच रिकॉर्डतोड़ मैच में बीती रात क्या-क्या हुआ, जानिए सबकुछ

IPL 2024 Records Highlights:सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के, MI और SRH के बीच रिकॉर्डतोड़ मैच में बीती रात क्या-क्या हुआ, जानिए सबकुछ

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 11:00 am

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान, स्टोइनिस की छुट्टी और 4 नए खिलाड़ियों की खुली किस्मत

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024-25 सीज़न के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। नए कॉन्ट्रैक्ट मेंचार नए खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध दिया है, लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को23 सदस्यीय सूची से बाहर कर दिया गया है। जिन चार नए खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है उनमेंजेवियर बार्टलेट (जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ तीन मैच खेले हैं), नाथन एलिस, मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी शामिलहैं। बार्टलेट कोपहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है, जबकि अन्य तीन खिलाड़ियों ने अपना स्थान बरकरार रखा है। भले ही उन्हें शुरुआत में अनुबंध नहीं दिया गया था, लेकिन पूरे सीज़न में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी-20 में खेलकर अपग्रेड अर्जित किया। ये भी बता दें कि ये अनुबंध इस साल टी-20 वर्ल्डकप के बाद प्रभावी है, डेविड वार्नर को इसमें शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वो इस वर्ल्ड कपके बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगाने वाले हैं। स्टोइनिस, जिन्होंने पिछले साल वर्ल्डकप के दौरान वनडे टीम में अपना स्थान खो दिया था, इस साल टी-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी तक उन्हें अनुबंध नहीं दिया गया है। एश्टन एगर, मार्कस हैरिस और माइकल नेसर अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें पिछले साल की सूची से बाहर रखा गया है। मैट रेनशॉ, जिन्हें हाल ही में वार्नर के टेस्ट संन्यास के बाद बैक-अप बल्लेबाज के रूप में टीम में चुना गया था, को टी-20 विशेषज्ञ टिम डेविड के अलावा टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि, चोटों के कारण निराशाजनक प्रदर्शन के परिणामस्वरूप जून 2022 से ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेलने के बावजूद झाय रिचर्डसन अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं। Also Read: Live Score साल 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया द्वारा अनुबंधित खिलाड़ी: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 10:59 am

IPL 2024 में अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी, फिर भी खुश नहीं गुरु युवराज सिंह; बोले-लातों के भूत...

अभिषेक शर्मा ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का धागा खोल दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी मारी। इसके बावजूद अभिषेक शर्मा के गुरु युवराज सिंह उनसे नाखुश हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 10:42 am

IPL 2024: हैदराबाद के खिलाफ मैच में जब रोहित ने संभाली कमान, हार्दिक को बाउंड्री पर भेजा, लोगों ने लिए मजे

मुंबई के कप्तान के तौर पर हार्दिक की शुरुआत फीकी रही है और वह ना सिर्फ कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी या गेंदबाजी से भी प्रभावित नहीं कर पाए हैं।

अमर उजाला 28 Mar 2024 10:41 am

IPL 2024 Highlights: 60 गेंद.. 143 रन, ट्रेविस-अभिषेक ने रचा इतिहास, हैदराबाद ने मुंबई से बदला लेकर बनाया महारिकॉर्ड

IPL 2024 Highlights: 60 गेंद.. 143 रन, ट्रेविस-अभिषेक ने रचा इतिहास, हैदराबाद ने मुंबई से बदला लेकर बनाया महारिकॉर्ड

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 10:30 am

IPL 2024 Highest Score Highlights: SRH ने तोड़ दिया RCB का 11 साल का घमंड, बना डाला IPL का हाइएस्ट स्कोर, देखें टेबल

IPL 2024 Highest Score Highlights: SRH ने तोड़ दिया RCB का 11 साल का घमंड, बना डाला IPL का हाइएस्ट स्कोर, देखें टेबल

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 10:25 am

“छपरी हटाओ मुंबई बचाओ”, शर्मनाक हार के बाद फैंस के निशाने पर आए मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, जमकर हुए ट्रोल

“छपरी हटाओ मुंबई बचाओ”, शर्मनाक हार के बाद फैंस के निशाने पर आए मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, जमकर हुए ट्रोल

समाचार नामा 28 Mar 2024 10:21 am

SRH ने धमाकेदार जीत से IPL 2024 Points Table में मचाई उथल-पुथल, मुंबई इंडियंस का बुरा हाल,डालें एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बुधवार (27 मार्च) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई (Mumbai Indians) इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने पॉइंट्स टेबल में बड़ी उलटफेर की है। हैदराबाद की दो मैच में पहली जीत है और टीम टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, उसका नेट रनरेट +0.675 है। इस मुकाबले से पहले हैदराबाद सातवें नंबर पर थी। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस एक-एक पायेदान खिसककर क्रमश: चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर पहुंच गई है। दो मैच में लगातार दूसरी हार के साथ मुंबई इंडियंस नौंवे नंबर पर पहुंच गई है। उसका नेट रनरेट -0.925 है और टीम मैच से पहले आठवें नंबर पर थी। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दो मैच मे दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स सबसे नीचे दसवें स्थान पर है। लखनऊ ने अभी एक मैच ही खेला है। Mumbai Indians' Slips To Number 9! #IPL2024 #SRHvMI #MumbaiIndians #SRH pic.twitter.com/e82Cq740Yc — CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 27, 2024 Also Read: Live Score गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन (नाबाद 80), अभिषेक शर्मा (63) औऱ ट्रैविस हेड (62) के शानदार अर्धशतकों के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर रिकॉर्डतोड़ 277 रन बनाए। जो आईपीएल में किसी एक टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 5 विकेट गवाकर 246 रन तक ही पहुंच सकी। यह लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है। मुंबई के लिए तिलक वर्मा (64) और टिम डेविड (नाबाद 42) ने तूफानी पारियां खेली।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 10:08 am

मुंबई और हैदराबाद के बीच मैच में पल-पल बदला काव्या मारन का चेहरा

मुंबई और हैदराबाद के बीच मैच में पल-पल बदला काव्या मारन का चेहरा

अमर उजाला 28 Mar 2024 10:08 am

IPL 2024 Most Run Highlights: 38 छक्के.. 31 चौके, पहली बार IPL के मैच में बने कुल 500+ रन, क्लासेन-हेड-अभिषेक बने गेल तो मुंबई हुए बुरी तरह फेल

IPL 2024 Most Run Highlights:38 छक्के.. 31 चौके, पहली बार IPL के मैच में बने कुल 500+ रन, क्लासेन-हेड-अभिषेक बने गेल तो मुंबई हुए बुरी तरह फेल

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 10:00 am

IPL 2024 डेब्यू मैच में मुंबई के गेंदबाज का शर्मनाक प्रदर्शन, तोड़ दिया 11 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL 2024 डेब्यू मैच में मुंबई के गेंदबाज का शर्मनाक प्रदर्शन, तोड़ दिया 11 साल पुराना रिकॉर्ड

समाचार नामा 28 Mar 2024 9:43 am

क्लासेन ने 'क्लासिक' पारी खेलकर विराट कोहली से छीन ली ऑरेंज कैप

विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की बैटिंग की. उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग के बाद विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीन ली है. क्लासेन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से टीम को ऐतिहासिक स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई.

न्यूज़18 28 Mar 2024 9:41 am

IPL में सबसे तेज 50, अपनी टीमों के लिए इन खिलाड़ियों ने किया है कारनामा; क्रिस गेल का भी है नाम

फिलहाल यह रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हो चुका है, जिन्होंने 16 गेंदों पर 50 रन बनाए हैं। आइए एक नजर डालते हैं किन खिलाड़ियों ने अपनी आईपीएल टीम के लिए सबसे कम गेंदों में 50 बनाई है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 9:37 am

रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना...माइकल वॉन ने मुंबई इंडियंस के फैसले पर उठाए सवाल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा को हटाने और उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने पर सवाल उठाया है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 9:29 am

IPL 2024: T20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा रन, SRH vs MI के मुकाबले में World Records की बारिश

SRH vs MI Records: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बुधवार (27 मार्च) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई (Mumbai Indians) इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सनराइजर्स ने हेनरिक क्लासेन (नाबाद 80), अभिषेक शर्मा (63) औऱ ट्रैविस हेड (62) के शानदार अर्धशतकों के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर रिकॉर्डतोड़ 277 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई 5 विकेट गवाकर 246 रन तक ही पहुंच सकी। तिलक वर्मा (64) और टिम डेविड (नाबाद 42) ने तूफानी पारियां खेली,लेकिन जीत के लिए नाकाफी रही। इस मुकाबले में आईपीएल के साथ-साथ टी-20 क्रिकेट के भी कई रिकॉर्ड बने, आइए जानते हैं। टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन इस मुकाबले में कुल 523 रन बने, जो पुरुष टी-20 क्रिकेट इतिहास में एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले 2023 में साउथ अफ्रीका औऱ वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में हुए मुकाबले में 517 रन बने थे। सिर्फ आईपीएल की बात करें तो 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स औऱ राजस्थान रॉयल्स के मैच में बना 469 रन का रिकॉर्ड टूटा। एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के मुंबई इंडियंस ने 20 छक्के औऱ सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 छक्के जड़े, यानी इस मैच में कुल 38 छक्के लगे। जो पुरुष टी-20 क्रिकेट इतिहास में एक मैच में दोनों टीमों द्वारा जड़े गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले बल्ख लीजेंड्स और काबुल ज़वानन के बीच शारजाह में खेले गए एपीएल 2018 के मैच में 37 छक्के लगे थे। एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन हैदराबाद द्वारा बनाए गए 277 रन, आईपीएल इतिहास में एक टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोऱ आईपीएल की दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले 2020 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में पंजाब किंग्स ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे और इस मैच में पंजाब ने जीत हासिल की थी। Records broken in SRH vs MI match - Most runs in a T20 match (523). - Most sixes in a T20 match (38). - Highest Total in IPL (277/3 by SRH) - Highest Total in IPL chase (246/5 by MI). - Most runs in 1st 10 overs in an IPL match (148 by SRH). - Most 30+ scores in an IPL match… — Ram Garapati (@srk0804) March 27, 2024 पहली बार हुआ ऐसा मुंबई इंडियंस के टॉप 6 बल्लेबाजों ने 20 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली, आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। हेड और अभिषेक ने रचा इतिहास अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में और ट्रैविस हेड ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टीम के लिए एक पारी में दो बल्लेबाजों ने 20 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक जड़े हैं। दोनों ने पारी के पहले 10 ओवरों के अंदर ही अर्धशतक जड़ा, ऐसा भी आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है। क्वेना मफाका ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड Also Read: Live Score मुंबई इंडियंस के 17 वर्षीय गेंदबाजद क्वेना मफाका ने अपने कोटे के चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 66 रन दिए। आईपीएल डेब्यू में किसी खिलाड़ी द्वारा दिए गए यह सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले 2013 में आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करते हुए माइकल नेसर ने बिना कोई विकेट लिए 62 रन दिए थे।

क्रिकेट न मोर 28 Mar 2024 9:26 am

SRH vs MI Highlighth: Travis Head ने हैदराबाद में बल्ले से मचाई खलबली, जड़ डाला SRH के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

SRH vs MI Highlighth: Travis Head ने हैदराबाद में बल्ले से मचाई खलबली, जड़ डाला SRH के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 9:25 am

DC vs RR Live Streaming: दिल्ली के खिलाफ लय बरकरार रखने उतरेगा राजस्थान, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals (RR vs DC) IPL Live Streaming, Telecast: दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं। इनमें से दिल्ली ने 13 और राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं। इसका मतलब दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का ही रहा है।

अमर उजाला 28 Mar 2024 9:21 am

जब पूरी टीम... कप्तान ऐसा नहीं कर सकता, पंड्या के रवैये पर पठान ने उठाए सवाल

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को हाईस्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 रन से हराया. इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या की स्ट्राइक रेट को लेकर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सवाल उठाए हैं.

न्यूज़18 28 Mar 2024 9:02 am

SRH vs MI Sixes Highlights हैदराबाद -मुंबई के मैच में हुई छक्कों की बरसात, बना गया महारिकॉर्ड, देखें VIDEO

SRH vs MI Sixes Highlights हैदराबाद -मुंबई के मैच में हुई छक्कों की बरसात, बना गया महारिकॉर्ड, देखें VIDEO

समाचार नामा 28 Mar 2024 8:44 am

IPL 2024: हेनरिक क्लासेन ने विराट कोहली से छीनी ऑरेंज कैप, इस विदेशी ने नाम सबसे ज्यादा विकेट

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- मुंबई इंडियंस के खिलाफ 80 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन ने विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीन ली है।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 8:35 am

वर्ल्ड कप में उड़ाया गर्दा... आईपीएल के डेब्यू मैच में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

17 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका का आईपीएल डेब्यू बेहद खराब रहा. हाल में संपन्न अंडर 19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे मफाका ने मुंबई इंडियंस की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के जरिए इस टी20 लीग में पदार्पण किया.

न्यूज़18 28 Mar 2024 8:29 am

SRH vs MI Highlighth Highest Run: सनराइजर्स के ख़तरनाक बल्लेबाजों ने मचाई रिकॉर्ड बुक में उथल-पुथल, टीम ने बदल दिया बेंगलुरु का 11 साल पुराना इतिहास

SRH vs MI Highlighth HighestRun:सनराइजर्स के ख़तरनाक बल्लेबाजों ने मचाई रिकॉर्ड बुक में उथल-पुथल, टीम ने बदल दिया बेंगलुरु का 11 साल पुराना इतिहास

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 8:25 am

IPL 2024 हैदराबाद ने तीन साल पुराना मुंबई से हिसाब किया चुकता, चकनाचूर किया बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2024 हैदराबाद ने तीन साल पुराना मुंबई से हिसाब किया चुकता, चकनाचूर किया बड़ा रिकॉर्ड

समाचार नामा 28 Mar 2024 8:24 am

VIDEO: लखनऊ पहुंचे पंजाब किंग्स के खिलाड़ी, गब्बर की झलक पाने को उमड़ी भीड़

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच 30 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब के कप्तान शिखर धवन लखनऊ पहुंच गए हैं. वहीं, 29 मार्च को प्रीति जिंटा यहां पहुंचेगीं. प्रीति को ना देखकर फैंस जरा मायूस दिखें.

न्यूज़18 28 Mar 2024 8:23 am

SRH vs MI मैच में लगा रनों का अंबार और हुई छक्कों की बरसात, मगर नहीं टूट पाए ये 2 रिकॉर्ड्स

आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड चेन्नई और राजस्थान के नाम है। 2010 में इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में कुल 69 बार ही गेंद सीमारेखा के पार गई थी।

लाइव हिन्दुस्तान 28 Mar 2024 8:06 am

SRH vs MI: हार्दिक पांड्या ने 277 रन बनने पर जताई हैरानी, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

SRH vs MI: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम अपनी पहली जीत के लिए तरस गई है। अपने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उसे 31 रन से हार का सामना करना पड़ा है। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन के विस्‍फोटक अर्धशतकों की बदौलत हैदराबाद ने स्‍कोर बोर्ड पर 277 रन का आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर टांग दिया। इसका पीछो करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 246 रन ही बना सकी और मुंबई को 31 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बाद कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने किसके सिर हार का ठीकरा फोड़ा है, आइये जानते हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि विकेट अच्छा था। आप चाहे कैसी भी गेंदबाजी करें, लेकिन अगर विपक्षी टीम ने 277 रन बनाए हैं तो मतलब साफ है कि उन्होंने अच्छी बल्‍लेबाजी की है। हम गेंदबाजी में अच्छे थे, लेकिन वहां थोड़ा कठिन था। मैच में 500 से ज्‍यादा रन बने, इससे समझ सकते हैं कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्‍छा था। हम कुछ अलग चीज ट्राई कर सकते थे, लेकिन हमारे पास युवा गेंदबाजी अटैक है। 'हमें बस कुछ चीजों को ठीक करने की जरूरत' पांड्या ने आगे कहा कि अगर गेंद इतनी बार क्राउड में जाएगी तो हमें समय पर ओवर पूरा करने के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ेंगी। तिलक वर्मा, रोहित शर्मा और ईशान किशन समेत सभी प्‍लेयर्स ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। अब हमें बस कुछ चीजों को ठीक करने की आवश्‍यकता है और हम ठीक हो जाएंगे। युवा पेसर मफाका को लेकर कही ये बात वहीं, पांड्या ने युवा पेसर मफाका को लेकर कहा कि वह शानदार था, आपको पता है कि अपने पहले मैच में उसने इतनी भीड़ के बीच दिखाया कि उसके पास दिल है। भले ही उसे रन पड़े, लेकिन वह ठीक लग रहा था। उसके पास कौशल है, उसे बस कुछ खेल का समय चाहिए। यह भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया, मैच में बने 500 से ज्यादा रन

पत्रिका 28 Mar 2024 8:04 am

Hardik Pandya Bad Captaincy: एक तरफ नीता अंबानी मायूस तो दूसरी तरफ काव्या का खिल उठा चेहरा, MI के गेंदबाजों की धुनाई देख पांड्या पर फूटा फैंस का जमकर गुस्सा

Hardik Pandya Bad Captaincy: एक तरफ नीता अंबानी मायूस तो दूसरी तरफ काव्या का खिल उठा चेहरा, MI के गेंदबाजों की धुनाई देख पांड्या पर फूटा फैंस का जमकर गुस्सा

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 8:00 am

रनों की सुनामी में बह गए कई रिकॉर्ड... मेंस टी20 में पहली बार हुआ ऐसा

आईपीएल 2024 के 8वें लीग मैच में रनों की सुनामी आई. इस मुकाबले में छक्कों की बरसात हुई. रिकॉर्ड 523 रन बने, जो मेंस टी20 क्रिकेट में अभी तक का सर्वाधिक स्कोर है. गेंदबाजों की इस मुकाबले में शामत आ गई.

न्यूज़18 28 Mar 2024 7:43 am

SRH vs MI Highlighth: क्वेना मफाका का खौफनाक साबित हुआ IPL डेब्यू, बुरी तरह कुटाई से ध्वस्त हुआ 11 साल पुराना रिकॉर्ड, डेल स्टेन ने दिखाया आइना

SRH vs MI Highlighth:क्वेना मफाका का खौफनाक साबित हुआ IPL डेब्यू, बुरी तरह कुटाई से ध्वस्त हुआ 11 साल पुराना रिकॉर्ड, डेल स्टेन ने दिखाया आइना

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 7:35 am

SRH vs MI Highlighth: 'हां मेर से हुए गलती..' शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पांड्या ने माना प्लान में हुई तोड़ी सी चूक, Rohit Sharma के लिए कही यह बात

SRH vs MI Highlighth: 'हां मेर से हुए गलती..' शर्मनाक हार के बाद हार्दिक पांड्या ने माना प्लान में हुई तोड़ी सी चूक, Rohit Sharma के लिए कही यह बात

स्पोर्ट्स नामा 28 Mar 2024 7:23 am