IPL 2024: एक मैच में बने 549 रन, चौकों-छक्कों की बाढ़ में ध्वस्त हुए कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली: 1 5 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 मैच में, कुल 549 रन बने, जो टूर्नामेंट के लिए एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग उपलब्धि है। IPL इतिहास में यह पहली बार था कि एक ही मैच में इतना बड़ा स्कोर बना था। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287/3 का मजबूत स्कोर बनाया और जवाब में आरसीबी 262/7 रन ही बना सकी। इससे पहले आईपीएल 2024 सीजन में 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में कुल 523 रन बने थे, जहां SRH ने 277/3 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस ने जवाब में 246/5 रन बनाए थे। सर्वाधिक योग वाला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच 26 मार्च, 2023 को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था, जहां कुल योग 517 रन था। वेस्टइंडीज ने 258/5 का स्कोर बनाया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 7 गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा करते हुए 259/4 का स्कोर बनाया था। 15 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में, SRH का स्कोर 287/3 आरसीबी के लिए बहुत अधिक था, जो अपनी पारी में 262/7 रन ही बना सकी। इस तरह पैट कमिंस की कप्तानी में SRH ने 25 रन से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ, SRH ने छह में से चार मैच जीतकर IPL 2024 स्टैंडिंग में चौथा स्थान हासिल किया, जबकि आरसीबी सात मैचों में से सिर्फ एक जीत के साथ सबसे निचले स्थान पर रही। हालाँकि, हाई-स्कोरिंग मैच के बीच, RCB के गेंदबाजों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा क्योंकि उनमें से चार- विजयकुमार वैशाख, रीस टॉपले, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल ने 50 से अधिक रन दिए, कुल मिलाकर 235 रन बने। यह आईपीएल और टी20 क्रिकेट इतिहास में पहला उदाहरण है जब एक ही टीम के चार गेंदबाजों ने एक मैच में 50 से अधिक रन दिए। विशेष रूप से, टॉपले ने 1 विकेट लेते हुए 68 रन दिये; वैशाख ने 64 रन दिये; फर्ग्यूसन ने 52 रन दिये और 2 विकेट लिये; और दयाल ने 51 रन दिए। बल्लेबाजी के मोर्चे पर, SRH के ट्रैविस हेड ने असाधारण पारी खेली और आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में शतक बनाया। आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, हेड का प्रदर्शन शानदार रहा। उनकी पारी में 8 छक्के और 9 चौके शामिल थे, उन्होंने 41 गेंदों में 255 की उल्लेखनीय स्ट्राइक रेट के साथ कुल 102 रन बनाए। 15 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में एमएस धोनी का पूर्व बिज़नेस पार्टनर गिरफ्तार मोदी से मुलाकात के बाद बोले भारतीय गेमर्स- 'PM का विजन क्रांति लाने वाला है' IPL 2024: राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन पर क्यों लगा 12 लाख का जुर्माना ?

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 16 Apr 2024 12:47 pm

मुस्तफ़िज़ुर 1 मई तक चेन्नई के लिए उपलब्ध रहेंगे

Chennai Super Kings: नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान के चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अनापत्‍त‍ि पत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि अब मुस्तफ़िज़ुर 30 अप्रैल को वापस लौटने की जगह 1 मई को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट ऑपरेशन के उप प्रबंधक शहरयार नफ़ीस ने कहा, हमने 30 अप्रैल तक मुस्तफ़िज़ुर को आईपीएल में खेलने की छूट दी थी, लेकिन 1 मई को ही चेन्नई का एक मैच है। टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा अनुरोध प्राप्त होने के बाद हमने मुस्तफ़िज़ुर की छुट्टी एक दिन के लिए बढ़ा दी है। मुस्तफ़िज़ुर ने पांच मैचों में 18.30 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं जिसमें पहली बार आईपीएल में उनके द्वारा एक मैच में लिए गए चार विकेट भी शामिल हैं। 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद यह उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन हो गया है। आग़ामी टी20 विश्व कप के वीज़ा संबंधित काम के चलते मुस्तफ़िज़ुर पिछले सप्‍ताह ढाका में थे। श्रीलंका के ख़िलाफ़ पिछली टी20 सीरीज़ में केवल दो विकेट लेने के बाद मुस्तफ़िज़ुर को बांग्लादेश की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था और अब उन्होंने सही समय पर विकेट लेने शुरू किए हैं। टी20 में मुस्तफ़िज़ुर बांग्लादेश के सबसे सफ़ल गेंदबाज़ हैं तो उनका टी20 विश्व कप के लिए जाना तय है।

क्रिकेट न मोर 16 Apr 2024 12:42 pm

T20 वर्ल्ड कप की रेस में पिछड़े पंत-संजू सैमसन, DK को फिर साथ ले जाएंगे रोहित!

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. लेकिन जब बात स्ट्राइक रेट की आती है तो वे पहले नंबर पर आते हैं.

न्यूज़18 16 Apr 2024 12:35 pm

IPL 2024: सनराइजर्स ने की धुनाई तो बौखलाए विराट कोहली, इस तरह किया रिएक्ट

IPL 2024: सनराइजर्स ने की धुनाई तो बौखलाए विराट कोहली, इस तरह किया रिएक्ट

अमर उजाला 16 Apr 2024 12:31 pm

आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले 3 बल्लेबाज, कई दिग्गज प्लेयर शामिल

आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले 3 बल्लेबाज, कई दिग्गज प्लेयर शामिल

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 12:20 pm

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में इस खिलाड़ी ने मारी धमाकेदार एंट्री, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में इस खिलाड़ी ने मारी धमाकेदार एंट्री, ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 12:20 pm

WATCH: कभी चिल्लाए तो कभी हवा में चलाई लात, बीच मैदान पर ऐसे बौखला गए Virat Kohli

RCB के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर जमकर इन्जॉय करते हैं और फैंस का भी खूब मनोरंजन करते हैं, लेकिन बीते सोमवार (15 अप्रैल) को IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज़ों की ऐसी कुटाई की कि विराट कोहली मैदान पर गुस्से से बौखला गए और पूरी इनिंग के दौरान ही निराश दिखे। खिलाड़ियों पर चिल्लाए, बौखलाए विराट सोशल मीडिया पर विराट कोहली के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो काफी गुस्से में दिखे हैं। एक वीडियो में विराट ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गु्स्से में हवा में लाते चलाते नज़र आए। वहीं एक वीडियो में कभी वो निराश, कभी खिलाड़ियों पर चिल्लाते तो कभी बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए आग बबूला दिखे। विराट का ये रिएक्शन अपनी टीम के गेंदबाज़ों के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन का कारण देखने को मिला है। आपको बता दें कि सनराइजर्स के खिलाफ आरसीबी ने 6 बॉलर से गेंदबाज़ी की जिसमें से सभी ने 10 से ज्यादा इकोनॉमी से रन लुटाए। इतना ही नहीं, इस दौरान तीन गेंदबाज़ ऐसे रहे जिन्होंने तो 15 से ज्यादा इकोनॉमी से रन लुटा डाले। यही वजह है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैदराबाद ने 20 ओवर में 287 रन ठोक डाले। Reyy paapam ra @RCBTweets Aadandra erripukullara #ViratKohli #RCBvsSRH pic.twitter.com/fVCezdmFTg — PSPK DEVOTEE⁴⁵ (@PSPK_DEVOTEES45) April 16, 2024 ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में सिर्फ आरसीबी के गेंदबाज़ों की ही कुटाई नहीं हुई, बल्कि 288 रन के स्कोर को डिफेंडकरते हुए SRH के बॉलर्स ने भी 262 रन खर्च कर डाले। हैदराबाद के भी सभी गेंदबाज़ों ने 10 से ज्यादा इकोनॉमी से रन खर्चे, लेकिन यहां ध्यान रखना जरूरी है कि चिन्नास्वामी के मैदान पर दूसरी इनिंग में गेंदबाज़ी करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। Virat kohli to loyalty next year pic.twitter.com/4hNZE4Av0R — Haritha (@Kohli_thetic_X) April 15, 2024 पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है आरसीबी Also Read: Live Score गौरतलब है कि आरसीबी की बॉलिंग हर सीजन की तरह इस सीजन भी बेहद कमजोर दिख रही है। यही वजह है आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है। वो 7 में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाए हैं।

क्रिकेट न मोर 16 Apr 2024 12:07 pm

Hardik Pandya के लिए टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाना हुआ मुश्किल, क्या BCCI ने सेट किया नया क्राइटेरिया?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय स्क्वॉड में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं? इसका फैसला होने में अभी कुछ समय बचा है। आईपीएल 2024 के खत्म होते ही भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है।

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 12:06 pm

'पांड्या की वजह से हारी RCB' आरसीबी की हार के मुजरिम बने हार्दिक सोशल मीडिया पर हुए जमकर ट्रोल

'पांड्या की वजह से हारी RCB' आरसीबी की हार के मुजरिम बने हार्दिक सोशल मीडिया पर हुए जमकर ट्रोल

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 12:00 pm

खेल जगत को बड़ा झटका, 329 चटकाने वाले दिग्गज क्रिकेटर का निधन, 18 की उम्र में ले डाले 100 विकेट

खेल जगत को बड़ा झटका, 329 चटकाने वाले दिग्गज क्रिकेटर का निधन, 18 की उम्र में ले डाले 100 विकेट

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:59 am

केकेआर और आरआर की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Lucknow Super Giants: केकेआर मंगलवार को आईपीएल 2024 सीजन के अपने तीसरे घरेलू मैच में टेबल-टॉपर्स राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। राजस्थान रॉयल्स वर्तमान में 10 अंकों औप +0.767 के नेट रन रेट के साथ आईपीएल 2024 स्टैंडिंग में शीर्ष पर है। रॉयल्स ने अपने 6 मैचों में पांच जीते हैं। इस बीच, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में पांच मैच खेले हैं, जिनमें से चार में जीत और एक में हार मिली है। केकेआर आठ अंकों के साथ आईपीएल तालिका में दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमें आईपीएल में 28 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। 14 मैचों में कोलकाता को और 13 में राजस्थान को जीत मिली। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, यहां स्पिनर भी पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। कुल मिलाकर क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमों में दिग्गज बल्लेबाजों के साथ-साथ स्पिन बॉलिंग के दिग्गग भी शामिल हैं। संभावित प्लेइंग 11 राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर -कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज, कुलदीप सेन और आवेश खान। केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

क्रिकेट न मोर 16 Apr 2024 11:40 am

पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर पुलिस हिरासत में पहुंचे, मारपीट और पीछा करने जैसे कुल 19 गंभीर आरोप

पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर पुलिस हिरासत में पहुंचे, मारपीट और पीछा करने जैसे कुल 19 गंभीर आरोप

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:40 am

'अरे यार ये नहीं बस' विश्व क्रिकेट के रिकॉर्ड टूटे, रिकॉर्ड बने, टीमें हारी जीती, लेकिन निराश कोहली को देख टूटे खुशी से झूम रहे फैंस

'अरे यार ये नहीं बस' विश्व क्रिकेट के रिकॉर्ड टूटे, रिकॉर्ड बने, टीमें हारी जीती, लेकिन निराश कोहली को देख टूटे खुशी से झूम रहे फैंस

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:30 am

VIDEO: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ज़ोर लगा रहे हैं दिनेश कार्तिक, RCB के कोच ने भी दोहराई रोहित शर्मा की बात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही सोमवार को एम. चिन्नास्वामी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच हार गई हो, लेकिन आरसीबी के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने टी-20 वर्ल्डकप 2024 से पहले एक बार फिर धमाका कर दिया है।कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेलकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस को खुश कर दिया और आरसीबी की एक असंभव सी जीत की उम्मीदों को आखिरी ओवर तक जिंदा रखा था। आरसीबी की हार के बाद, कोच एंडी फ्लावर ने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में मोटिवेट कियाऔर संघर्ष करने के लिए उनकी सराहना की। अपनी स्पीचके दौरान, उन्होंने कार्तिक से टी-20 वर्ल्डकप टीम में जगह के बारे में भी मजाकिया अंदाज में पूछा।आरसीबी के ड्रेसिंग-रूम की क्लिप इस समय काफी वायरलहो रही है। इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि फ्लॉवर डीके से कहते हैं, “दिनेश कार्तिक, आप टी-20 वर्ल्डकप टीम के लिए भी दबाव बना रहे हैं। शाबाश दोस्त, तुम और भी बेहतर होते जा रहे हो।” “Proud of the way we fought with the bat. We’ll have a think and come back stronger. Every game is a semi-final from here on”: Andy Flower #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvSRH pic.twitter.com/5riuzQNyjR — Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 16, 2024 Also Read: Live Score कार्तिक की पारी सात छक्कों और पांच चौकों से सजी थी और उन्होंने इस विशाल लक्ष्य का लगभग अंतिम ओवर तक उम्मीदें बरकरार रखीं। उन्होंने मैदान के सभी हिस्सों पर छक्के मारे जबकि प्रशंसक 'डीके-डीके' के नारे लगाते रहे। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में विकेटकीपर की दौड़ में पहले से ही ऋषभ पंत, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन और केएल राहुल जैसे कई दावेदार हैं लेकिन डीके ने अपने अच्छे प्रदर्शन से अपना दावा भी रख दिया है। इस सीज़न में सात आईपीएल मैचों में, कार्तिक ने 194 की जबरदस्त स्ट्राइक-रेट से 156 रन बनाए हैं। वोपारी के आखिरी ओवरों में आते हैं लेकिन आरसीबी की उम्मीदों को जिंदा रखने का काम करते हैं।

क्रिकेट न मोर 16 Apr 2024 11:27 am

‘हमको मारो हमको जिंदा मत छोड़ो’ IPL में T20 क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड टूटते देख पाकिस्तान में फूटे टीवी

‘हमको मारो हमको जिंदा मत छोड़ो’ IPL में T20 क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड टूटते देख पाकिस्तान में फूटे टीवी

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:24 am

'ये छपरी ही हैं मनहूस' पंड्या की फिटनेस पंड्या की फिटनेस उठाए सवाल, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ले डाली हार्दिक की क्लास

'ये छपरी ही हैं मनहूस' पंड्या की फिटनेस पंड्या की फिटनेस उठाए सवाल, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ले डाली हार्दिक की क्लास

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:22 am

RCB की हार से छोटा ना करें दिल, बिना जीते भी कोहली ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को पीछे छोड़ अपने नाम किया इतिहास, तोडा ये महारिकॉर्ड

RCB की हार से छोटा ना करें दिल, बिना जीते भी कोहली ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को पीछे छोड़ अपने नाम किया इतिहास, तोडा ये महारिकॉर्ड

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:20 am

पॉडकास्ट सीरीज ‘180 नॉटआउट’ में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और कर्टनी वॉल्श नजर आएंगे

पॉडकास्ट सीरीज ‘180 नॉटआउट’ में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और कर्टनी वॉल्श नजर आएंगे

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:20 am

'छक्कों से स्कोर तक, फट गई आँखें' हैदराबाद ने ट्रेविस हेड की बदौलत लगाई रिकॉर्ड्स की ऐसी झड़ी की देखती रह गई दुनिया

'छक्कों से स्कोर तक, फट गई आँखें' हैदराबाद ने ट्रेविस हेड की बदौलत लगाई रिकॉर्ड्स की ऐसी झड़ी की देखती रह गई दुनिया

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:19 am

'549 रन, 81 बाउंड्रीज, 38 छक्के' RCB vs SRH मुकाबला देखा पाकिस्तान की छूटे पसीने, अपनी टीम को कोसने निकला पाक

'549 रन, 81 बाउंड्रीज, 38 छक्के' RCB vs SRH मुकाबला देखा पाकिस्तान की छूटे पसीने, अपनी टीम को कोसने निकला पाक

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:17 am

'वो तो कोहली था वरना' हैदराबाद के T20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर को चेज नहीं कर सकी आरसीबी, बना आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

'वो तो कोहली था वरना' हैदराबाद के T20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर को चेज नहीं कर सकी आरसीबी, बना आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:15 am

KKR vs RR Pitch Report: कोलकाता की पिच पर जमकर बनेंगे रन या गेंदबाज होंगे हावी? जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

KKR vs RR Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला आज कोलकाता में खेला जाएगा। यहां की पिच पर रन बनेंगे या फिर गेंदबाज हावी होंगे? ये जान लीजिए।

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 11:14 am

'इतना लम्बा चक्का पर क्या फायदा' Klaasen का 106 मीटर लम्बा चक्का देख भौचक्के रहे गए कोहली, वीडियो देखा आप भी हो जायेगें फैन

'इतना लम्बा चक्का पर क्या फायदा' Klaasen का 106 मीटर लम्बा चक्का देख भौचक्के रहे गए कोहली, वीडियो देखा आप भी हो जायेगें फैन

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:11 am

‘बस करो कितना रुलाओगे' आरसीबी के होम ग्राउंड में बॉलर्स का परफॉरमेंस देख फैंस के निकले आंसू, मीम्स शेयर कर जाहिर किया दुख

‘बस करो कितना रुलाओगे' आरसीबी के होम ग्राउंड में बॉलर्स का परफॉरमेंस देख फैंस के निकले आंसू, मीम्स शेयर कर जाहिर किया दुख

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:09 am

Glenn Maxwell: 11 करोड़ के खिलाड़ी ने RCB को दिया झटका, IPL 2024 के बीच ले लिया BREAK

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बीते सोमवार (15 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला। मैक्सवेल आईपीएल में बेहद खराब फॉर्म में नज़र आए हैं। वो 6 मैचों में सिर्फ 32 रन ही बना पाए हैं, ऐसे में सभी को लगा था कि RCB ने मैक्सवेल की खराब फॉर्म के कारण उन्हें ड्रॉप किया है। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, दरअसल मैक्सवेल ने खुद आरसीबी मैनेजमेंट से खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने को कहा है। जी हां, ऐसा ही हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नेअपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके फैंस को ये जानकारी दी है कि मैक्सवेल ने खुद को ड्रॉप करने की बात कही थी। आरसीबी ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा, 'मैं आखिरी मुकाबले के बाद फाफ और कोच के पास गया और उनसे कहा कि शायद ये समय है जब हमें किसी और को आजमानाचाहिए। अब वास्तव में मेरे लिए खुद को मानसिक और शारीरिक आराम देने का सही समय है। ये मेरे लिए अपने शरीर को दुरुस्त करने का अच्छा समय है।' Glenn Maxwell being a team man and acknowledging he’s not at his best at the moment! Come back stronger, Maxi. #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/qbaILus9hK — Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 16, 2024 ग्लेन मैक्सवेल के बयान से ये साफ है कि बीते समय में लगातार क्रिकेट खेलने के कारण अब वो काफी थक गए हैं जिस वजह से उन्होंने मानसिक और शारीरिक थकान का हवाला देकर आईपीएल से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक ले लिया। यानी अब ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए कब उपलब्ध होंगे इसका कुछ पता नहीं है। ऐसे में ये आरसीबी मैनेजमेंट के लिए बड़ा झटका है। Also Read: Live Score आपको बता दें कि आगामी समय में आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है जो कि जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। मैक्सवेल के दिमाग में कहीं ना कहीं वर्ल्ड कप होगा जिस वजह से वो आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से पहले एक अच्छा ब्रेक लेना चाहते हैं। ये भी जान लीजिए कि मैक्सवेल को आरसीबी 11 करोड़ रुपये की सैलरी देती है, वो टीम के बड़े नामों में से एक हैं ऐसे में उनका टूर्नामेंट बीच में छोड़ना आरसीबी की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ा सकता है।

क्रिकेट न मोर 16 Apr 2024 11:07 am

रोहित शर्मा हार के बाद हुए इमोशनल, टूटे दिल और थके-हारे कदमों से अकेले लौटे, मुंबई इंडियंस का कोई खिलाड़ी नहीं आया साथ, देखिए Video

रोहित शर्मा हार के बाद हुए इमोशनल, टूटे दिल और थके-हारे कदमों से अकेले लौटे, मुंबई इंडियंस का कोई खिलाड़ी नहीं आया साथ, देखिए Video

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 11:00 am

IPL 2024 Points Table रोचक हुई प्लेऑफ की जंग, लगातार हार के बाद आरसीबी पर मंडराया खतरा

IPL 2024 Points Table रोचक हुई प्लेऑफ की जंग, लगातार हार के बाद आरसीबी पर मंडराया खतरा

समाचार नामा 16 Apr 2024 10:46 am

INDW vs BANW T20 Series: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, इन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

INDW vs BANW T20 Series: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, इन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 10:00 am

RCB vs SRH IPL 2024 मैच में बने 549 रन, सचिन तेंदुलकर बोले- कौन गेंदबाज बनना चाहता है?

RCB vs SRH IPL 2024 मैच में कुल 549 रन दोनों पारियों में बने। इसके बाद सचिन तेंदुलकर की रिऐक्शन सामने आया है। उन्होंने पूछा है कि कौन गेंदबाज बनना चाहता है? दोनों टीमों ने दमदार बल्लेबाजी की।

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 9:50 am

IPL 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद RCB में मची भगदड़, Glenn Maxwell ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

IPL 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद RCB में मची भगदड़, Glenn Maxwell ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

समाचार नामा 16 Apr 2024 9:42 am

IPL 2024: क्लासेन ने दिखाई क्लास, फर्ग्यूसन की गेंद पर जड़ दिया 106 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, देखें Video

IPL 2024: क्लासेन ने दिखाई क्लास, फर्ग्यूसन की गेंद पर जड़ दिया 106 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, देखें Video

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 9:20 am

108 मीटर का हवाई फायर, दिनेश कार्तिक ने जड़ा IPL 2024 का सबसे बड़ा छक्का, छत से टकराई बॉल

108 मीटर का हवाई फायर, दिनेश कार्तिक ने जड़ा IPL 2024 का सबसे बड़ा छक्का, छत से टकराई बॉल

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 9:00 am

ग्लेन मैक्सवेल ने बीच IPL में छोड़ा RCB का साथ, इस वजह से किया टूर्नामेंट से किनारा

ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने RCB का साथ छोड़ दिया है। वे अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन खराब था। बोर्ड को बताया है कि उनको मानसिक और शारीरिक थकान है।

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 8:43 am

युजी के निशाने पर आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड! जो दिग्गज नहीं कर पाए वह आज..

इंडियन प्रीमियर लीग में 16 अप्रैल 2024 को इतिहास बन सकता है. युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच में ऐसा कमाल कर सकते हैं जो आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.

न्यूज़18 16 Apr 2024 8:40 am

RCB vs SRH Fast Hundrad: ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक ठोका

RCB vs SRH Fast Hundrad: ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक ठोका

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 8:40 am

RCB vs SRH के हाईवोल्टेज मुकाबले में हुई रनों की बरसात, बना टी 20 क्रिकेट इतिहास का महारिकॉर्ड

RCB vs SRH के हाईवोल्टेज मुकाबले में हुई रनों की बरसात, बना टी 20 क्रिकेट इतिहास का महारिकॉर्ड

समाचार नामा 16 Apr 2024 8:13 am

IPL 2024: गिलक्रिस्ट ने हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर उठाए सवाल, कहा- 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं

IPL 2024: गिलक्रिस्ट ने हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर उठाए सवाल, कहा- 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 8:00 am

RCB vs SRH Highest Total: 19 दिन के अंदर-अंदर ही सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, खड़ा किया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल

RCB vs SRH Highest Total: 19 दिन के अंदर-अंदर ही सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, खड़ा किया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 8:00 am

जब ODI में एक ही टीम की ओर से खेली थीं भाइयों की 4 जोड़‍ियां, बना था इतिहास

जिम्‍बाब्‍वे और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ष 2017 में हरारे में खेला गया वनडे इस मायने में अनूठा था कि इसमें जिम्‍बाब्‍वे की ओर से भाइयों की चार जोड़‍ियां खेलीं. जिम्‍बाब्‍वे की प्‍लेइंग इलेवन में एंडी और ग्रांट फ्लावर,पॉल और ब्रायन स्‍ट्रेंग, गॉय और एंडी व्हिटल के अलावा गेविन और जॉन रेनी शामिल थे.

न्यूज़18 16 Apr 2024 7:45 am

IPL 2024 RCB vs SRH Highlights कार्तिक की आतिशी पारी गई बेकार, हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

IPL 2024 RCB vs SRH Highlights कार्तिक की आतिशी पारी गई बेकार, हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

समाचार नामा 16 Apr 2024 7:43 am

SRH और RCB के मुकाबले में हुई World Records की बारिश, टी-20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

SRH vs RCB Match Records: ट्रैविस हेड (102) औऱ हेनरिक क्लासेन (67) की तूफानी पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सोमवार (15 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 25 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सनराइजर्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आरसीबी ने 7 विकेट गवाकर 262 रन बनाए, जिसमें दिनेश कार्तिक (83) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) ने शानदार अर्धशतक लगाया। इस मुकाबले में टी-20 क्रिकेट के कई नए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बने, आइए जानते हैं। एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज हैदराबाद औऱ आरसीबी के खिलाड़ियों ने मिलकर इस मैच में कुल 81 बाउंड्रीज लगाई, जिसमें 43 चौके और 38 छक्के लगे। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज की बराबरी हो गई है। इससे पहले 2023 में साउथ अफ्रीका औऱ वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में हुए मुकाबले में 81 बाउंड्रीज ( 46 चौके और 35 छक्के) लगी थी। एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन इस मैच में कुल 549 रन बने, जो टी-20 इतिहास में एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहला रिकॉर्ड भी आईपीएल 2024 में ही बना था। इस सीजन हैदराबाद औऱ मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में 523 रन बने थे। Highest aggregate in a T20 match 549 SRH vs RCB Bengaluru 2024 * 523 SRH vs MI Hyderabad 2024 517 WI vs SA Centurion 2023 515 Multan Sultans vs Quetta Gladiators Rawalpindi 2023 506 Surrey vs Middlesex The Oval 2023 — saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 16, 2024 एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के इस मैच में कुल 38 छक्के ( 22-SRH, 16-RCB) लगे, जो एक टी-20 मैच में संयुक्त रूप से लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं। इस सीजन हैदराबाद औऱ मुंबई के मैच में भी 38 छक्के लगे थे। आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए, जो आईपीएल में सबसे बड़ा औऱ पुरुष टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। टी-20 में चेज करते हुए सबसे बड़ा टीम स्कोर आरसीबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। यह पुरुष टी-20 क्रिकेट इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। A Match To Remember! #IPL2024 #RCBvSRH #SRH #RCB #DineshKarthik pic.twitter.com/VAeWH6m16h — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 15, 2024 पहली बार हुआ ऐसा Also Read: Live Score आरसीबी के गेंदबाज़ों रीस टॉप्ली (68), लॉकी फ़र्ग्‍युसन (52), यश दयाल (51) और विजयकुमार वैशाख (64) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के खिलाफ 50 से अधिक रन ख़र्च किए। पुरुष टी20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब चार गेंदबाज़ों ने एक ही पारी में 50 या उससे अधिक रन खाए हों।

क्रिकेट न मोर 16 Apr 2024 7:41 am

RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद चिन्नास्वामी में ग़दर, IPL के 17 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद चिन्नास्वामी में ग़दर, IPL के 17 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 7:40 am

IPL 2024: Sidhu Moose Wala का तगड़ा फैन है SRH का ये खतरनाक बल्लेबाज, Yuvraj Singh को मानता है अपना आदर्श; खास इंटरव्यू में किए बड़े खुलासे

IPL 2024: Sidhu Moose Wala का तगड़ा फैन है SRH का ये खतरनाक बल्लेबाज, Yuvraj Singh को मानता है अपना आदर्श; खास इंटरव्यू में किए बड़े खुलासे

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 7:30 am

चिन्नास्वामी में हुई रनो की बारिश, SRH ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी; अपने ही होम ग्राउंड पर बेइज्जत हुए RCB के गेंदबाज

चिन्नास्वामी में हुई रनो की बारिश, SRH ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी; अपने ही होम ग्राउंड पर बेइज्जत हुए RCB के गेंदबाज

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 7:20 am

RCB vs SRH: ‘बस करो यार तुम रुलाओगे क्या…’, होम ग्राउंड में आरसीबी बॉलर्स ने डुबादी लुटिया, फैंस ने मीम्स शेयर कर जाहिर किया दुख

RCB vs SRH: ‘बस करो यार तुम रुलाओगे क्या…’, होम ग्राउंड में आरसीबी बॉलर्स ने डुबादी लुटिया, फैंस ने मीम्स शेयर कर जाहिर किया दुख

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 7:04 am

'CSK के लिए दर्द को..,' एरिक सिमंस ने MS धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया किस पीड़ा से गुजर रहे हैं 'थाला'

'CSK के लिए दर्द को..,' एरिक सिमंस ने MS धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया किस पीड़ा से गुजर रहे हैं 'थाला'

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 7:00 am

IPL 2024: बीसीसीआई का मीडिया अधिकार को लेकर सख्त रवैया, टीमों, कमेंटेटरों को दिए यह खास निर्देश

IPL 2024: बीसीसीआई का मीडिया अधिकार को लेकर सख्त रवैया, टीमों, कमेंटेटरों को दिए यह खास निर्देश

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 7:00 am

IPL 2024: हार के छक्के से RCB की हालत हुई खराब, जानें प्लेऑफ में पहुंचने का पूरा गणित, डालें पॉइंट्स टेबल पर नजर

IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सोमवार (15 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 25 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सनराइजर्स ने ट्रैविस हेड (102) औऱ हेनरिक क्लासेन (67) की पारियों के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 7 विकेट गवाकर 262 रन बनाए, जिसमें दिनेश कार्तिक (83) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) ने शानदार अर्धशतक लगाया। पॉइंट्स टेबल पर डालें नजर जीत से हैदराबाद छह मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की चौथी जीत है, लेकिन टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। इस जीत के बाद हैदराबाद का नेट रनरेट बढ़कर +0.502 हो गया है। आरसीबी की सात मैच में यह छठी हार मिली है और नेट रनरेट -1.185 हो गया है। इससे टीम की हालत और बुरी हो गई है। प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आरसीबी को अपने बाकी बचे मुकाबले जीतने होंगे औऱ उम्मीद करनी होगी दूसरे परिणाम भी उसके पक्ष में जाएं। #IPL2024 Points Table After SRH's win over RCB! pic.twitter.com/cBd9mGRkBE — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 15, 2024 किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के सिर सजी है। उन्होंने अभी तक 7 मैच में 72.20 की औसत औऱ 147.35 की स्ट्राईक रेट से 361 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े हैं। Also Read: Live Score राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है, उन्होंने 6 मैच में 11 विकेट अपने खाते में डाले हैं। पांच मैच में 10 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

क्रिकेट न मोर 16 Apr 2024 6:58 am

Most Sixes in T20 Cricket: क्रिस गेल से लेकर रोहित शर्मा तक, इन खिलाड़ियों टी20 क्रिकेट में जड़े सबसे ज्यादा छक्के

Most Sixes in T20 Cricket: क्रिस गेल से लेकर रोहित शर्मा तक, इन खिलाड़ियों टी20 क्रिकेट में जड़े सबसे ज्यादा छक्के

स्पोर्ट्स नामा 16 Apr 2024 6:30 am

RCB ने हारकर भी बना दिए ये 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, RCB vs SRH IPL मैच में बने ये 5 अद्भुत रिकॉर्ड

RCB ने हारकर भी 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए। IPL 2024 के 30वें लीग मैच यानी RCB vs SRH मैच में 5 अद्भुत रिकॉर्ड बने, जो इससे पहले कभी भी एक टी20 मैच में नहीं बने। उनके बारे में आप जान लीजिए।

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 6:10 am

RCB का बाहर होना लगभग तय, हैदराबाद से मिली हार ने मुश्किल की राह

टूर्नामेंट में 7 मैच खेलने के बाद यह टीम अब तक 6 मैच हार चुकी है और अब उसके आगे जाने का रास्ता मुश्किल हो चुका है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार 15 अप्रैल को पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन का विशाल स्कोर बना डाला. यह टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में आरसीबी की टीम 262 रन तक पहुंची लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई.

न्यूज़18 16 Apr 2024 5:46 am

IPL 2024 Points Table: प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प; RCB की बढ़ गई मुश्किलें; ये टीमें हैं टॉप 4 में

IPL 2024 Points Table: आरसीबी वर्सेस एसआरएच मैच के बाद अंकतालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, एसआरएच मजबूती के साथ चौथे पायदान पर है। आरसीबी इस समय सबसे आखिर में 10वें स्थान पर है।

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:38 am

IPL 2024: DK ने दिखाई अपनी पावर, नटराजन की गेंद पर जड़ दिया इस सीजन का सबसे लंबा छक्का, देखें Video

आईपीएल 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) की गेंद पर इस सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया। उन्होंने 108 मीटर का छक्का जड़ दिया। इस मैच को हैदराबाद ने 25 रन से अपने नाम कर लिया। 16वां ओवर करने आये नटराजन ने पहली गेंद फुलर पैड की ओर डाली। कार्तिक ने इस गेंद पर लेग साइड की ओर 108 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। गेंद स्टेडियम की छत से टकराकर वापस आ गयी। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 83(35) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए। A m monster! The bowlers can finally breathe at the Chinnaswamy as the batting carnage comes to an end! Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema #TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/lclY9rs2Kf — IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024 SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 287 रन बनाये। था। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 102(41) रन ट्रैविस हेड ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। हेनरिक क्लासेन ने 67(31) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना पायी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाख, रीस टॉपली, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा। Also Read: Live Score हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 11:47 pm

IPL 2024: हैदराबाद की जीत में चमके हेड, बेंगलुरु को दी इस टूर्नामेंट की छठी हार

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रैविस हेड (Travis Head) के रिकॉर्ड शतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हरा दिया। बेंगलुरु ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में यश दयाल की जगह अनुज रावत को खिलाया। हैदराबाद ने हेड की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मयंक मारकंडे को खिलाया। आईपीएल के इतिहास में इस मैच में सबसे ज्यादा 38 छक्के लगे। हैदराबाद ने 22 छक्के और आरसीबी ने 16 छक्के लगाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन टांगे। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले हाईएस्ट स्कोर हैदराबाद के नाम ही था जो उन्होंने इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। मुंबई के खिलाफ हैदराबाद ने 277 रन का स्कोर बनाया था। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 102(41) रन ट्रैविस हेड के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 67(31) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए। हेड और क्लासेन ने दूसरे विकेट के लिए 57 (26) रन जोड़े। अब्दुल समद ने नाबाद 37(10) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा एडेन मार्करम 17 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा ने 34(22) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़ दिए। हेड और अभिषेक ने पहले विकेट के लिए 108 (49) रन की साझेदारी की। क्लासेन और मार्करम ने तीसरे विकेट के लिए 66 (27) रन जोड़े। समद और मार्करम ने चौथे विकेट के लिए 56* (19) रन की साझेदारी निभाई। लॉकी फर्ग्यूसन ने बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। रीस टॉपली ने एक विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना पायी। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक ने बनाये। उन्होंने 35 गेंद में 5 चौको और 7 छक्कों की मदद से 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये इस सीजन में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंद में 7 चौको और 4 छक्कों की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने 20 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। फाफ और कोहली ने पहले विकेट के लिए 80 (38) रन की साझेदारी निभाई। रावत 14 गेंद में 5 चौको की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। महिपाल लोमरोर ने 11 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाये। कार्तिक और लोमरोर ने छठे विकेट के लिए 59 (25) रन की साझेदारी की। कार्तिक और रावत ने सातवें विकेट के लिए 63 (28) रन जोड़े। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट पैट कमिंस ने हासिल किये। मयंक मारकंडे के खाते में 2 विकेट गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाख, रीस टॉपली, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा। Also Read: Live Score हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 11:19 pm

RCB vs SRH: विराट कोहली के बल्ले ने उगली आग, 13 साल बाद दिखा ये नजारा; पावरप्ले का रिकॉर्ड टूटने से बचा

Virat Kohli in RCB vs SRH IPL 2024: विराट कोहली ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की। आरसीबी ने पावरप्ले में 79 रन बनाए। आरसीबी ने 13 साल बाद पावरप्ले में इतने रन जोड़े।

लाइव हिन्दुस्तान 15 Apr 2024 11:10 pm

RCB vs SRH: किस्मत ने मोड़ा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुंह, दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए विल जैक्स

RCB vs SRH: बड़े लक्ष्य के सामने जूझ रही आरसीबी का साथ उसकी किस्मत ने भी नहीं दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बल्लेबाज विल जैक्स दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रनआउट हो गए। विल नॉन स्ट्राइक पर थे।

लाइव हिन्दुस्तान 15 Apr 2024 10:51 pm

IPL 2024: रीस टॉपली के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, RCB गेंदबाज के आंकड़े कर देंगे हैरान

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वो आईपीएल के इतिहास में 4 ओवर के कोटे में तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। पहले स्थान पर बासिल थम्पी है जिन्होंने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन दे दिए थे। दूसरे स्थान पर यश दयाल है जिन्होंने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 69 रन दे दिए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टॉपली ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर के अपने कोटे में 68 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। इस मैच में उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और विजयकुमार वैशाख ने 4 ओवर के कोटे में 50 से ज्यादा रन दिए। इसी के साथ आरसीबी आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत फिफ्टी प्लस स्पेल देने वाली पहली टीम बन गयी। आईपीएल के सबसे महंगे आंकड़े 0/70 बासिल थम्पी (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु 2018 0/69 यश दयाल (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद 2023 1/68 रीस टॉपली (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु 2024 Topley - 1/68. Vyshak - 0/64. Ferguson - 2/52. Dayal - 0/51. - RCB CONCEDED MOST INDIVIDUAL FIFTY PLUS SPELLS IN AN IPL INNINGS...!!! pic.twitter.com/HfUno5f3wq — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2024 सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन टांगे जोकि आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 102(41) रन ट्रैविस हेड के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 67(31) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए। लॉकी फर्ग्यूसन ने बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। SRH SMASHED THE HIGHEST TOTAL IN IPL HISTORY. SRH SMASHED MOST SIXES IN AN IPL INNINGS. SRH FIRST TEAM TO HIT 250+ TWICE IN AN IPL SEASON. SRH FIRST TEAM IN T20 HISTORY TO SCORE 270+ TOTALS TWICE. pic.twitter.com/waXLVLKdTS — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2024 सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाख, रीस टॉपली, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल। हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी। Also Read: Live Score बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 10:34 pm

SRH के ओपनर ने तोड़ा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, RCB के खिलाफ रचा इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 3 विकेट पर 287 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. यह टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.

न्यूज़18 15 Apr 2024 10:33 pm

RCB vs SRH: 7 सिक्स, 2 चौके...क्लासेन ने फिर लगाई क्लास, जड़ी आतिशी फिफ्टी; चिन्नास्वामी में गेंदबाजों के होश फाख्ता

Heinrich Klaasen in RCB vs SRH IPL 2024: स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2024 में फिर से गेंदबाजों की क्लास लगाई है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ आतिशी फिफ्टी ठोकी। वह वन डाउन उतरे।

लाइव हिन्दुस्तान 15 Apr 2024 9:56 pm

IPL 2024: क्लासेन ने दिखाई क्लास, फर्ग्यूसन की गेंद पर जड़ दिया 106 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, देखें Video

आईपीएल 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर 106 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। पारी का 17वां ओवर करने आये फर्ग्यूसन ने दूसरी गेंद लेंथ पर डाली। क्लासेन ने इस गेंद पर 106 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। ये गेंद स्टेडियम की छत पर चली गयी। क्लासेन ने इस मैच में 31 गेंद में 2 चौको और 7 छक्कों की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ट्रैविस हेड ने 41 गेंद में 9 चौको और 8 छक्कों की मदद से 102 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा अब्दुल समद ने 37(10) और एडेन मार्करम ने 35(17)* रनों की पारियां खेली। इन पारियों की मदद से ही हैदराबाद इतना बड़ा स्कोर बना पाया। Got an update from #Chandrayaan , the ball is still travelling at the speed of light #TATAIPL #RCBvSRH #IPLonJioCinema #HeinrichKlaasen #IPLinTelugu pic.twitter.com/fmVeijmSlk — JioCinema (@JioCinema) April 15, 2024 टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा था कि, हम लक्ष्य का पीछा करेंगे। पूरे सीजन में ऐसा ही रहा है। (पिच पर) यह थोड़ा धीमा हो गया है। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। ऐसा महसूस होता है कि अधिकांश समय हम अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेले हैं। हमने यह देखने के लिए बदलाव किए हैं कि क्या हम इसमें बदलाव ला सकते हैं। मैक्सवेल और हैं, सिराज बाहर हैं। लॉकी फर्ग्यूसन की टीम में वापसी हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाख, रीस टॉपली, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। बेंगलुरु के इम्पैक्ट खिलाड़ी: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा। Also Read: Live Score हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 9:49 pm

RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक पारी में बनाए 287 रन

RCB vs SRH:सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बार हैदराबाद ने 20 ओवरों में 287 रन बना डाले।इससे पहले उन्होंने एमआई के खिलाफ 277 रन बनाए थे।

लाइव हिन्दुस्तान 15 Apr 2024 9:27 pm

ट्रैविस हेड ने जड़ा IPL इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक,चौकों-छक्कों से 84 रन ठोककर तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने सोमवार (15 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर धमाल मचा दिया। आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ते हुए हेड ने 41 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 84 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। चौथा सबसे तेज शतक हेड आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पहुंच गए हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में 42 गेंदों में शतक बनाया था। बता दें कि 30 गेंदों में शतक के साथ क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर काबिज यूसुफ पठान ने 37 गेंद में और तीसरे नंबर काबिज डेविड मिलकर ने 38 गेंद में आईपीएल शतक लगाया था। Fastest Century in IPL 30b - Chris Gayle v PWI 37b - Yusuf Pathan v MI 38b - David Miller v RCB 39b - v RCB* 42b - Adam Gilchrist v MI 42b - AB Devilliers v GL 45b - Sanath Jayasuriya v CSK 46b - Murali Vijay v RR 46b - Chris Gayle v PBKS 46b - Chris… pic.twitter.com/37Xgw0pgcy — (@Shebas_10dulkar) April 15, 2024 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक हेड ने डेविड वॉर्नर को पछाड़कर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 43 गेंदों में शतक जड़ा था। Fastest IPL century for SRH 39 balls - Travis Head v RCB* 43 balls - David Warner v KKR 49 balls - Heinrich Klaasen v RCB #RCBvSRH — Ram Garapati (@srk0804) April 15, 2024 हेड के इस शतक के दम पर हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। Also Read: Live Score हेड ने मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और 5 मैच में 47 की औसत और 199.15 की स्ट्राईक रेट से 235 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। बता दें कि हेड को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हैदराबाद ने 6.8 करोड़ रुपये में खरीदा था।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 9:23 pm

2 खूंखार बैटर का धमाका, 20 दिन भी नहीं टिका IPL इतिहास सबसे बड़ा स्कोर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन के अपने दूसरे ही मैच में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम ने इसे खुद ही तोड़ डाला. सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में इस टीम ने 20 दिन पहले बनाया रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

न्यूज़18 15 Apr 2024 9:15 pm

IPL 2024: ट्रैविस हेड की बेंगलुरु में आई सुनामी, सिर्फ 39 गेंदों में ठोक दिया शतक

Travis Head IPL 100: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 30वें मुकाबले में ट्रेविस हेड ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 2008 में एडम गिलक्रिस्ट द्वारा बनाए 42 गेंदों में चौथे सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 39 गेंदों में ही शतक ठोक दिया। यह आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 30 गेंदों में साल 2013 में शतक लगाया था तो यूसुफ पठान ने 37 गेंदों में यह कारनामा किया था। डेविड मिलर ने 38 गेंदों में बेंगलुरु के खिलाफ ही यह कारनामा 2013 में किया था। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने उनके फैसले को पहले ही ओवर से गलत साबित करना शुरू किया और 6 ओवर में 76 रन कूट दिए। इसके बाद 8 ओवर में ही टीम 100 रन के पार पहुंच गई। 9वें ओवर में अभिषेक शर्मा आउट हुए तो क्लासेन ने मोर्चा संभाला और हेड के साथ मिलकर हैदराबाद की रनरेट को रॉकेट की तरह उड़ाते रहे। 12वें ओवर में टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच गया। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्र्रैविस हेड ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। हेड ने अपनी 41 गेंदों में 102 रनों की पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए। वह लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर डुप्लेसी को कैच देकर पवेलियन लौटे। इस पारी की बदौलत हैदराबाद की टीम ने 15 ओवर में ही 200 के आंकड़े को पार कर लिया। ये भी पढ़ें: IPL 2024: बीच आईपीएल में ट्रेविस हेड का ऐलान, इस टी20 लीग मचाएंगे धमाल

पत्रिका 15 Apr 2024 8:45 pm

RCB vs SRH: ट्रैविड हेड ने जमाया दमदार शतक, मात्र 39 गेंद में जड़ दी सेंचुरी; सीजन का सबसे तेज

RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड ने एक बार फिर जोरदार पारी खेली है। हेड ने आरसीबी के खिलाफ ओपनिंग करते हुए मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक बना दिया। अभिषेक के साथ ओपनिंग की।

लाइव हिन्दुस्तान 15 Apr 2024 8:41 pm

IPL 2024 में आई चौथा सेंचुरी, खूंखार ओपनर ने खेली एक और तूफानी पारी

सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में चौथी सेंचुरी फैंस को देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी करने उतरे सनराइजर्स के खूंखार ओपनर ट्रेविस हेड के बल्ले से एक और धुंआधार पारी देखने को मिली. शुरुआती 7 ओवर में टीम के लिए 100 रन जोड़ने वाले बैटर ने अपनी सेंचुरी बॉल पर पूरी की.

न्यूज़18 15 Apr 2024 8:37 pm

बाउंड्री पर फिसले, फिर संभले, जान जोखिम में डाल मुस्तफिजुर ने पकड़ा सूर्यकुमार यादव का कैच, SKY के भी उड़े होश

बाउंड्री पर फिसले, फिर संभले, जान जोखिम में डाल मुस्तफिजुर ने पकड़ा सूर्यकुमार यादव का कैच, SKY के भी उड़े होश

स्पोर्ट्स नामा 15 Apr 2024 8:25 pm

मथीश पथिराना के सेलिब्रेशन का क्या है राज? खुद गेंदबाज ने बताया आखिर किससे हैं प्रभावित

Matheesha Pathirana:मुंबई के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज मथीश पथिराना ने अहम भूमिका निभाई। पथिराना ने इस मैच में चार विकेट लेकर मुंबई के बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया और सेलिब्रेशन से छा गए।

लाइव हिन्दुस्तान 15 Apr 2024 8:18 pm

MI के खराब प्रदर्शन को लेकर हार्दिक पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- टीम जो भी मैच हारी उसमें उनकी बहुत बड़ी भूमिका

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बताया कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक MI ने जो भी मैच हारा है, उसमें कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की बहुत बड़ी भूमिका थी। मुंबई को कल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 6 मैच खेले है जिनमें से उन्हें 4 में हार का सामना करना पड़ा है। वो सिर्फ 2 मैच ही जीत सके है। हार्दिक ने कल चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में 26 रन दिए जिनमें से अंतिम 4 गेंदे खेलने आये धोनी ने 6 6 6 2 सहित 20 रन मारे। इरफान ने कहा कि, MI ने जो भी मैच हारा, उसमें उनकी बड़ी भूमिका थी। कल भी आकाश मधवाल ने आखिरी ओवर नहीं डाला था। जब मैं कमेंट्री पैनल में था, अगर हादिक पांड्या को बयान देना है, तो उन्हें गेंदबाजी करनी होगी। आपको आकाश मधवाल को बहुत बड़ी जिम्मेदारी देने की जरूरत है। यह उनका काम है। अगर वह गेंदबाजी ही नहीं करेंगे तो फिर उसमें आत्मविश्वास कैसे आएगा। पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, वहीं, श्रेयस गोपाल को जब बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रवींद्र का विकेट मिला, जो सेट हो गए थे। आपने उन्हें अगला ओवर क्यों नहीं दिया? उन्होंने केवल एक ओवर फेंका, खासकर ऐसी पिच पर जिसमें थोड़ी पकड़ थी। इसीलिए ओस होने के बावजूद गेंद गीली होने के बावजूद सीएसके स्कोर का बचाव करने में सफल रही। चूंकि पिच पर कुछ धीमापन था, इसलिए आपको जल्द ही इससे सामंजस्य बिठाने की जरूरत होगी और दुर्भाग्यवश, हार्दिक अब तक इससे सामंजस्य नहीं बिठा पाए हैं। Also Read: Live Score चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर टांगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाने में कामयाब हो पायी।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 7:32 pm

Video: धुरंधर ने बताया हार्दिक पंड्या का दर्द, वो सबके सामने हंसता है लेकिन...

मुंबई इंडियंस की टीम को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार 14 अप्रैल को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के दौरान आखिरी ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या को चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन लगातार छक्के मारे और 4 गेंद पर 20 रन बनाए. यह मैच मुंबई ने 20 रन के अंतर से ही गंवाया.

न्यूज़18 15 Apr 2024 7:15 pm

IPL 2024: 'रोहित अगले साल चेन्नई के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं', इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान का बड़ा दावा

IPL 2024: 'रोहित अगले साल चेन्नई के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं', इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान का बड़ा दावा

स्पोर्ट्स नामा 15 Apr 2024 7:00 pm

MI vs CSK: कैसा भी खेलो, गालियां तो हार्दिक को पड़नी हैं...रोहित और सूर्यकुमार को फैंस ने क्यों लिया आड़े हाथ

रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ हार के बाद सोशल मीडिया पर अपनी और सूर्यकुमार यादव की तस्वीर पोस्ट की है। फैंस दोनों के जमकर मजे ले रहे हैं। रोहित ने मैच में शतक जड़ा था जबकि सूर्या शून्य पर आउट हुए।

लाइव हिन्दुस्तान 15 Apr 2024 6:58 pm

IPL 2024 RCB vs SRH बेंगलुरु में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन चमकेगा आज, सामने आई पिच रिपोर्ट

IPL 2024 RCB vs SRH बेंगलुरु में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन चमकेगा आज, सामने आई पिच रिपोर्ट

समाचार नामा 15 Apr 2024 6:44 pm

RCB Vs SRH Pitch Report: बेंगलुरु Vs हैदराबाद मैच में कैसा होगा पिच का स्वभाव, मौसम का हाल

RCB Vs SRH Pitch Report: बेंगलुरु Vs हैदराबाद मैच में कैसा होगा पिच का स्वभाव, मौसम का हाल

स्पोर्ट्स नामा 15 Apr 2024 6:40 pm

आखिरकार राजस्थान रॉयल्स के लिए तनुश कोटियन ने किया डेब्यू, रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 10वें नंबर पर लगाया था शतक

आखिरकार राजस्थान रॉयल्स के लिए तनुश कोटियन ने किया डेब्यू, रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 10वें नंबर पर लगाया था शतक

स्पोर्ट्स नामा 15 Apr 2024 6:40 pm

IPL 2024 में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर हो रही आलोचना पर आया इस खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- वो इसकी परवाह नहीं करते

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले मिचेल स्टार्क )Mitchell Starc) का इस सीजन में अभी तक का प्रदर्शन बेकार है और इस वजह से उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। हालांकि उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देते हुए 3 विकेट झटके। इसके बाद लगातार आईपीएल में खराब प्रदर्शन की लेकर हो रही आलोचना पर स्टार्क ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। स्टार्क ने कहा कि उन्हें आलोचना की परवाह नहीं है, और उन्होंने स्वीकार किया कि लय में आने में कुछ समय लगेगा क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ समय से बहुत अधिक टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। स्टार्क को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की रकम देकर खरीदा है। स्टार्क ने कहा कि, मैं कुछ भी नहीं पढ़ता इसलिए मुझे परेशानी नहीं होती। मैंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत अधिक टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए मुझे चीजों की लय में वापस आने और बेहतर प्रभाव डालने में शायद थोड़ा अधिक समय लगा है। तो उस लिहाज से आज (लखनऊ के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने पर) का दिन अच्छा था। मैं 34 साल का हूं, इसलिए मैं अपने वर्कलोड के मामले में काफी अच्छा हूं। मैं यह लंबे समय से कर रहा हूं, इसलिए यह ठीक है। यह टी20 क्रिकेट है। जो लोग बहुत अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, उनके लिए यह निश्चित रूप से फिजिकली बहुत आसान है। संभवतः इसके टैक्टिकल साइड का अधिक उपयोग हो रहा है। कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से मात दी थी। अब उनका अगला मैच 16 अप्रैल को ईडन गार्डन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा। कोलकाता फिलहाल 5 मैचों में 4 जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। Also Read: Live Score कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, साकिब हुसैन, दुशमंथा चमीरा, श्रीकर भरत, नितीश राणा, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, अल्लाह गजनफर।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 6:35 pm

MI Vs CSK: रोहित शर्मा के इस वीडियो को देख फैन्स हुए नाराज, टीम की जीत ना होने से निराश हुए 'हिटमैन'

MI Vs CSK: रोहित शर्मा के इस वीडियो को देख फैन्स हुए नाराज, टीम की जीत ना होने से निराश हुए 'हिटमैन'

स्पोर्ट्स नामा 15 Apr 2024 6:20 pm

RCB vs SRH Pitch Report: आज कैसी रहेगी बेंगलुरु की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन रहेगा हावी

RCB vs SRH Pitch Report: आज कैसी रहेगी बेंगलुरु की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन रहेगा हावी

स्पोर्ट्स नामा 15 Apr 2024 6:20 pm

IPL 2024: हर कोई हार्दिक के कसीदे पढ़ेगा और मैं देखूंगा...आखिर कीरोन पोलार्ड का किस बात से टूटा दिल?

Kieron Pollard on MI Captain Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (एमआई) फैंस और आलोचकों के निशाने पर हैं। एमआई के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने कप्तान हार्दिक का बचाव किया है।

लाइव हिन्दुस्तान 15 Apr 2024 6:10 pm

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका, न्यूजीलैंड के पहले दो T20I से बाहर होगा ये स्टार गेंदबाज!

Pakistan vs New Zealand T20Is: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बाहर हो सकते हैं। जियो न्यूज की खबर के अनुसार टीम की रोटेशन नीति के लिए यह फैसला लिया गया है। जिससे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले शाहीन का वर्कलोड मैनेजमेंट हो सके। हालांकि सीरीज के आखिरी तीन टी-20 मैचों के लिए शाहीन अफरीदी वापसी करेंगे। बता दें कि हाल ही में शाहीन को हटाकर बाबर आजम को दोबारा पाकिस्तान टी-20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कहा गया, “ खिलाड़ियों की भलाई और बेस्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक रणनीतिक कदम उठाया गया है। शाहीन अफरीदी ने खुद को एक स्टार तेज गेंदबाज के रूप में साबित किया है, जो सालों से पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी अटैक को लीड कर रहे हैं। बोर्ड उनके शीर्ष प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए रोटेशन और आराम के महत्व को पहचानता है। “ वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए, यह फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए है कि पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज अपने खेल में टॉप पर बने रहें। बोर्ड नहीं चाहता कि नेशनल टीम चोटिल गेंदबाजों की समस्या से झूझे, जैसा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले देखा गया था।” बता दें कि पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में होगा, इसके बाद अगले दो मैच 20 और 21 अप्रैल को इस मैदान पर ही होगा। चौथा औऱ पांचवां टी-20 मैच 25 और 27 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, फखर जमान , इरफ़ान खान नियाज़ी, उसामा मीर, ज़मान खान। Also Read: Live Score रिजर्व खिलाड़ी: हसीबुल्लाह, मोहम्मद अली, आगा सलमान, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद वसीम जूनियर।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 6:10 pm

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में रोहित शर्मा हुए शामिल, विराट को रियान पराग भी दे रहे टक्कर, पर्पल में चहल सबसे आगे

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में रोहित शर्मा हुए शामिल, विराट को रियान पराग भी दे रहे टक्कर, पर्पल में चहल सबसे आगे

स्पोर्ट्स नामा 15 Apr 2024 6:00 pm

IPL 2024: क्या SRH के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का हिस्सा बनेंगे ग्लेन मैक्सवेल, चोट पर आया ये बड़ा अपडेट

IPL 2024: क्या SRH के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का हिस्सा बनेंगे ग्लेन मैक्सवेल, चोट पर आया ये बड़ा अपडेट

स्पोर्ट्स नामा 15 Apr 2024 6:00 pm

T20 विश्व कप टीम में 8 खिलाड़ियों के नाम लगभग पक्की, 7 जगह खाली

भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. चयनकर्ता जल्दी ही इस साल होने वाले टी20 विश्व कप टीम का चयन करने वाले हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे खिलाड़ियों पर चयन समिति की नजर है. 15 सदस्यीय टीम में से 8 नाम तो ऐसे हैं जिनका चुना जाना लगभग पक्का है.

न्यूज़18 15 Apr 2024 5:51 pm

WATCH: चेन्नई फैंस के लिए बुरी खबर, धोनी के इस वीडियो ने बढ़ाई चिंता

आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एमएस धोनी ने आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाकर सारी लाइमलाइट लूट ली। माही ने हार्दिक पांड्या द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में लगातारतीन छक्के मारे और अपनी टीम को 206रनों के स्कोर तक पहुंचाया। धोनी की इस पारी को देखकर हर फैन का दिल खुश हो गया लेकिन इस मैच के बाद धोनी का एक वीडियो सामने आया है जो उनके फैंस को निराश कर देगा। दरअसल, आपको येजानकर हैरानी होगी कि धोनीअभी भी अपने घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं और मैच के बाद सामने आए एक वीडियो में उन्हें लड़खड़ाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर आप समझ पाएंगे कि धोनी फैंस को खुश करने के लिए बल्लेबाजी करने आ रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने घुटने को लेकर कभी कोई भी शिकायत नहीं की। धोनी का लंगड़ाते हुए चलना सीएसके फैंस को परेशान कर रहा है और हर फैन बस यही दुआ कर रहा है कि वो ठीक रहें और बिल्कुल ऐसे ही खेलते रहें जैसे वो मुंबई के खिलाफ खेले। आप धोनी के इस वायरल हो रहे वीडियो को नीचे देख सकते हैं। MS Dhoni last night at the team hotel. Man is limping but still going at it for his fans #IPL2024 #MIvsCSK pic.twitter.com/hR6JNVUsgg — Vinesh Prabhu (@vlp1994) April 15, 2024 Also Read: Live Score इससे पहले 2023 आईपीएल सीज़न के फाइनल में भीएमएस धोनी संघर्ष कर रहे थे क्योंकि वोघुटने की चोट से जूझ रहे थे। उन्होंने मुंबई में चोट के लिए सर्जरी करवाई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि येदिग्गज अभी भी अपनी चोट के साथ संघर्ष कर रहा है लेकिन हर कोई धोनी की तारीफ कर रहा है कि वो इस चोट के बावजूद फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हाल ही में, विशाखापट्टनममें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान, एक और वीडियो सामने आया था जिसमें कीपर-बल्लेबाज को एक पारी के दौरान लंगड़ाते हुए देखा गया था, जहां वोविकेटकीपिंग कर रहे थे।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 5:38 pm

MI vs CSK 2024: एमएस धोनी के छक्के पर सारा तेंदुलकर का SHOCKING रिऐक्शन वायरल- Video

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए। सारा तेंदुलकर का रिऐक्शन वायरल हो रहा है।

लाइव हिन्दुस्तान 15 Apr 2024 5:30 pm

GT vs DC Dream11 Prediction, IPL 2024: शुभमन गिल या ऋषभ पंत? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team

Gujarat Titans vs Delhi Capitals, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार, 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप शुभमन गिल को कैप्टन बना सकते हैं। गिल टूर्नामेंट में 6 मैचों में 51 की औसत से 255 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, उकने नामटी20 फॉर्मेट में 4057 रन दर्ज हैं। GT के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर ऋषभ पंत को चुन सकते हो। पंत टूर्नामेंट में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं। वो टूर्नामेंट में 157 की स्ट्राइक रेट से 194 रन ठोक चुके हैं। पंत के नाम टी20 फॉर्मेट में 4548 रन दर्ज हैं। वो इस फॉर्मेट में 2 शतक और 24 अर्धशतक ठोक चुके हैं। GT vs DC: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - बुधवार, 17 अप्रैल 2024 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद GT vs DC, Pitch Report नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रही है। यहां मैदान पर टिकने के बाद बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेल सकता है। वहीं बड़ी बाउंड्री होने की वजह से गेंदबाज़ हमेशा ही गेम में बने रहते हैं। इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में पहली इनिंग का औसत स्कोर 160 रन रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है। GT vs DC: Where to Watch? IPL 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस Star Sports पर देख सकते हैं। क्रिकेट फैंस JIO Cinema ऐप पर भी आईपीएल के मुकाबलों का लुफ्त उठा सकते हैं। GT vs DC Head to Head Record कुल - 03 गुजरात टाइटंस - 02 दिल्ली कैपिटल्स - 01 GT vs DC, Dream11 Team विकेटकीपर - ऋषभ पंत (उपकप्तान) बल्लेबाज - पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, साईं सुदर्शन, ट्रिस्टन स्टब्स ऑलराउंडर - अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया गेंदबाज - मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, राशिद खान। Gujarat Titans vs Delhi Capitals Probable Playing XI Gujarat Titans Probable Playing XI: साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहिद शर्मा। Delhi Capitals Probable Playing XI : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद। GT vs DC IPL 2024 Dream11 Prediction, Today Match GT vs DC, GT vs DC Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, GT vs DC Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Gujarat Titans vs Delhi Capitals Also Read: Live Score Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 5:27 pm

रोहित शर्मा ने फिर दोहराया, गार्डन में घूमो मत, नहीं तो...हार्दिक पांड्या बोले क्यूं, देखिए VIDEO

रोहित शर्मा ने फिर दोहराया, गार्डन में घूमो मत, नहीं तो...हार्दिक पांड्या बोले क्यूं, देखिए VIDEO

स्पोर्ट्स नामा 15 Apr 2024 5:20 pm

Rcb vs Srh: बेंगलुरु-हैदराबाद में भिड़ंत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

Rcb vs Srh: बेंगलुरु-हैदराबाद में भिड़ंत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

स्पोर्ट्स नामा 15 Apr 2024 5:20 pm

IPL 2024: जसप्रीत बुमराह को कोई सपोर्ट नहीं कर रहा...ब्रायन लारा ने खोली MI बॉलिंग अटैक की कलई

Brian Lara on Jasprit Bumrah: ब्रायन लारा का मानना है कि मुंबई इंडियंस बॉलिंग अटैक में जसप्रीत बुमराह को सपोर्ट नहीं मिल रहा है। लारा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद यह बात कही।

लाइव हिन्दुस्तान 15 Apr 2024 5:02 pm

गावस्‍कर से जितनी नफरत करते थे कैरेबियन फैंस, उतना ही प्‍यार, जानें वजह

सुनील गावस्‍कर को दुनिया के बेहतरीन ओपनरों में शुमार किया जाता है. जिस वेस्‍टइंडीज टीम के तेज गेंदबाजों के आगे दुनिया के दिग्‍गज बैटर संघर्ष करते थे, उनके खिलाफ सनी ने शतकों और रनों का अंबार लगाया.कैरेबियन द्वीप में गावस्‍कर को काफी सम्‍मान हासिल है.उनकी बैटिंग की तारीफ में कैलिप्‍सो भी रचा जा चुका है लेकिन एक घटना ऐसी है जिसके कारण सनी को वेस्‍टइंडीज के दर्शकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी.

न्यूज़18 15 Apr 2024 5:01 pm