जीनत अमान ने मां को किया याद, बोलीं 'मैंने घर से भागकर उनका दिल तोड़ दिया'

जीनत ने बताया कि 50 के दशक में उनकी मां अपने पति से अलग हो गई थीं और काम करने लगी थीं. जीनत ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें बेस्ट बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाया और हमेशा तोहफे लेकर उनसे मिलने आती थीं. उन्होंने बताया कि कैसे उनके एक कदम से उनकी मां का दिल टूट गया था.

आज तक 24 Apr 2024 10:00 am

Dream Girl 3 से अनन्या पांडे का कटा पत्ता, बचपन की इस दोस्त ने आयुष्मान खुराना की फिल्म से किया बाहर?

ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे ने उनकी जगह ली। फिल्म को लेकर अब खबर आ रही है कि तीसरी कड़ी में एक यंग एक्ट्रेस ने अनन्या पांडे को रिप्लेस कर दिया है जो असल जिंदगी में उनकी क्लोज फ्रेंड हैं। ड्रीम गर्ल का पहला पार्ट साल 2019 में आया था जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके बाद 2023 में ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हुई।

जागरण 24 Apr 2024 9:23 am

रामानंद सागर की Ramayan में 'हुनमान' बनने के लिए Dara Singh ने दी थी सबसे बड़ी कुर्बानी, पहले ठुकराया था रोल

रामानंद सागर की Ramayan में 'हुनमान' बनने के लिए Dara Singh ने दी थी सबसे बड़ी कुर्बानी,पहले ठुकराया था रोल

समाचार नामा 24 Apr 2024 9:00 am

अमिताभ से रजनीकांत तक, स्क्रीन पर एक्टर्स की उम्र कैसे हुई आधी? शाहरुख ने की थी शुरुआत

'कल्कि 2898 AD' से अमिताभ बच्चन का किरदार हाल ही में रिवील किया गया. वीडियो में 81 साल के अमिताभ का यंग अवतार देखकर जनता दंग रह गई. आखिर इतने सीनियर एक्टर्स बिना बॉडी डबल के, अपनी रियल उम्र से आधी उम्र के कैसे हो जा रहे हैं? आइए बताते हैं क्या है ये जादू...

आज तक 24 Apr 2024 9:00 am

पति को बेवफाई का सबक सिखाने के लिए इस एक्ट्रेस ने अपनाया था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश ?

पति को बेवफाई का सबक सिखाने के लिए इस एक्ट्रेस ने अपनाया थाएक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर,फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश ?

मनोरंजन नामा 24 Apr 2024 8:45 am

इस बार 'मैदान' लूटने में नाकामयाब रहे Ajay Devgan, लाखों में कलेक्शन करने में भी छूट रहे है फिल्म के पसीने

इस बार'मैदान' लूटने में नाकामयाब रहे Ajay Devgan, लाखों में कलेक्शन करने में भी छूट रहे है फिल्म के पसीने

मनोरंजन नामा 24 Apr 2024 8:38 am

Zeenat Aman: 'उन्हें लगता था मेरे लायक कोई मर्द है ही नहीं', जब घर से भागने पर टूट गई थीं जीनत अमान की मां

जीनत अमान ने अपनी मां सिंडा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताईं। अभिनेत्री ने मां के साथ अपने पिता अमानउल्ला खान और जर्मन सौतेले पिता अंकल हेंज की तस्वीरें भी शेयर की। जीनत अमान ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें हर मोड़ पर सपोर्ट किया। यहां तक कि जब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की ठानी तो उनकी मां अपना कामकाज छोड़ बेटी को आगे बढ़ाने में जुट गईं।

जागरण 24 Apr 2024 8:19 am

बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में छूटे ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के पसीने, 13वें दिन लाखों में पहुंची फिल्म की कमाई

बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में छूटे‘बड़े मियां छोटे मियां’ के पसीने,13वें दिन लाखों में पहुंची फिल्म की कमाई

मनोरंजन नामा 24 Apr 2024 8:15 am

आलिशान लग्जरी गाड़ियों और अरबों की सम्पत्ति के मालिक है Varun Dhawan, कभी लंदन के नाइट क्लब में बेचते थे शराब

आलिशान लग्जरी गाड़ियों और अरबों की सम्पत्ति के मालिक है Varun Dhawan, कभीलंदन के नाइट क्लब में बेचते थे शराब

समाचार नामा 24 Apr 2024 8:11 am

अबतक की सबसे ग्रैंड फिल्म होने वाली है अक्षय कुमार की Welcome to the Jungle, 30 सितारों के साथ डांस करेंगे 500 डांसर्स

अबतक की सबसे ग्रैंड फिल्म होने वाली है अक्षय कुमार कीWelcome to the Jungle,30 सितारों के साथ डांस करेंगे500 डांसर्स

मनोरंजन नामा 24 Apr 2024 8:00 am

फिल्म की चर्चा पर चिढ़ जाती हैं विक्की की मां:एक्टर बोले- डांट कर चुप करा देती हैं और खुद बोलती हैं कट टू....

एक्टर विक्की कौशल अपने भाई सनी के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो में पहुंचे। शो के दौरान दोनों भाई खूब मस्ती करते नजर आएं। इसी दौरान विक्की ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी मां वीणा को घर पर फिल्मी चर्चा बिल्कुल भी पसंद नहीं । एक्टर ने कहा - ‘जब भी घर पर फिल्मी बातें होती हैं, डांट कर चुप करा देती हैं और खुद बोलती हैं, कट टू सब्जी वाला मिल गया।’ विक्की कौशल का पूरा परिवार फिल्मी है। उनके पिता श्याम कौशल बॉलीवुड के जाने - माने एक्शन मास्टर हैं । तो, वहीं छोटे भाई सनी कौशल भी एक्टिंग में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। पत्नी कटरीना पहले से ही फेमस एक्ट्रेस हैं। विक्की कौशल ने कहा - ‘जब हम सब लोग घर पर मिलते हैं तो फिल्मों की बातें शुरू हो जाती हैं। जिससे मम्मी को बहुत परेशानी होती है और वो डांट कर चुप करा देती हैं।’ दरअसल, 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो में कपिल शर्मा ने विक्की कौशल से पूछा कि फिल्मों पर कभी एक दूसरे से डिस्कस करते हैं? विक्की कौशल ने कहा - ‘आज कल फिल्मी चर्चा बहुत हो गई है। इस चर्चा से सबसे ज्यादा मम्मी तंग हो जाती हैं। हमारी 9 टू 6 जॉब तो है नहीं। ऐसे बहुत कम मौके मिलते हैं जब पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होता है। जब हम लोग मिलते हैं तो फिल्मों पर डिस्कशन शुरू हो जाता है। मम्मी बोलती हैं कि फिल्मों पर डिस्कस मत करो। हम भी सोचते हैं कि कुछ और डिस्कस करते हैं। कुछ देर तक इधर - उधर की बातें करते हैं फिर फिल्मों पर आ जाते हैं। अब तो मम्मी की बातों में भी फिल्मीपन आ गया है। वह कहती हैं कि मैं योगा गई थी फिर कट टू सब्जी वाला दिख गया।’

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:00 am

Varun Dhawan Birthday: क्लब में काम करने वाले वरुण कैसे बने बॉलीवुड सुपरस्टार, खुद के पिता ने ही लॉन्च करने से कर दिया था इंकार

Varun Dhawan Birthday: क्लब में काम करने वालेवरुण कैसे बने बॉलीवुड सुपरस्टार, खुद के पिता ने ही लॉन्च करने से कर दिया था इंकार

समाचार नामा 24 Apr 2024 7:04 am

हेमा को राजनीति में नहीं आने देना चाहते थे धर्मेंद्र:बोलीं- 'वे चाहते थे कि मैं चुनाव न लडूं क्योंकि ये कठिन टास्क है, विनोद खन्ना ने की मदद'

वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी सफल पारी खेली है लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि हेमा राजनीति में आएं। इस बात का खुलासा हेमा ने खुद एक इंटरव्यू में किया है। न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में हेमा ने कहा, 'धरमजी को ये बिलकुल पसंद नहीं था। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं चुनाव न लडूं क्योंकि ये बहुत कठिन टास्क है। जब उन्होंने ऐसा कहा तो मैंने इस बात को एक चैलेंज के तौर पर लिया।' हेमा बोलीं, 'धरमजी को राजनीति में इसलिए दिक्कत आई क्योंकि उन्हें ट्रैवल काफी करना पड़ता था और इसके साथ उन्हें फिल्मों में भी काम करना था।' हेमा ने आगे कहा, 'जब आप एक फिल्म स्टार होकर राजनीति में आते हैं तो लोगों का क्रेज आपके प्रति और बढ़ जाता है। धरमजी को लेकर फैंस का क्रेज सब जानते हैं तो उन्हें इसे मैनेज करने में काफी दिक्कत होती थी। मैं भी कई परेशानियों का सामना करती हूं जो धरमजी को बिलकुल पसंद नहीं लेकिन मैं एक महिला हूं तो मैं ठीक से सबकुछ मैनेज कर लेती हूं। ' विनोद खन्ना ने की थी मदद हेमा ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनकी पॉलिटिकल जर्नी में विनोद खन्ना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हेमा बोलीं, मैं विनोद खन्ना से प्रभावित थी क्योंकि वो मुझे अपनी चुनावी सभाओं में साथ ले जाते थे। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया जैसे स्पीच कैसे देना है, पब्लिक को कैसे फेस करना है आदि। पांच-छह हजार लोगों के सामने स्पीच देना कोई मजाक की बात नहीं है। आप पहली बार में डर जाते हैं। मथुरा से तीसरी बार मैदान में हेमा 2014 में भाजपा ने पहली बार हेमा मालिनी को मथुरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। इसके बाद उन्होंने दूसरी बार भी 2019 में लोकसभा चुनाव मथुरा से ही लड़ा और जीत हासिल की। अब वो तीसरी बार मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं धर्मेंद्र 2004 से 2009 तक बीकानेर से सांसद थे लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:00 am

रवीना ने ठुकराया था ‘कुछ कुछ होता है’ का ऑफर:करण जौहर हो गए थे नाराज, बोलीं- छोटे रोल नहीं करना चाहती थी

1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ उन दिनों की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी बतौर लीड एक्टर नजर आए थे। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी के रोल के लिए मेकर्स की पहली चॉइस रवीना टंडन थीं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान रवीना ने बताया कि इस फिल्म में उन्हें रानी मुखर्जी का रोल ऑफर किया गया था। उन्होंने इस रोल को करने से साफ इंकार कर दिया था। उनका कहना है कि उन दिनों मेरा करियर बहुत ऊंचाई पर था। मैं इस तरह का छोटा रोल नहीं करना चाह रही थी। वहीं रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके लिए वो रोल करना अच्छा साबित हुआ। क्योंकि वो इंडस्ट्री में नई थीं। एएनआई से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि इस बात को लेकर करण जौहर लंबे समय तक मुझसे नाराज थे। इतना ही नहीं करण जौहर ने उन्हें अभी तक इस बात के लिए माफ नहीं किया है। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती थीं। वो बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि लोग उन्हें 3-4 गाने और कुछ सीन्स के लिए याद रखें। वो अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाना चाहती थीं। फिल्म की कास्टिंग को लेकर परेशान थे करण जौहर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि वो फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की कास्टिंग को लेकर बहुत परेशान हो गए थे। वो जिस भी एक्ट्रेस से इस रोल के लिए बात करते थे। वो सभी उन्हें मना कर देती थीं। उन्होंने कहा- मेरी हालत पागलों जैसी हो गई थी। आखिर में उन्होंने जब रानी मुखर्जी से इस रोल के लिए पूछा, तो उन्होंने हां कर दिया। बता दें, इस फिल्म के 25 साल पूरे हो चुके हैं। धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी, जिसे 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज किया गया था। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी अहम किरदारों में थे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:00 am

लाहौर की सबसे महंगी हीरोइन कैसे बनीं Bollywood की 'वैम्प'? उनके एक्सप्रेशन के आगे फीकी थी टॉप एक्ट्रेसेज की चमक

क्या आपको सीता की वो चाची याद है जो अपनी भतीजी पर खूब सितम ढहाती है। Hema Malini स्टारर सीता और गीता में चाची का किरदार Manorama ने निभाया था। वही मनोरमा जिन्होंने डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में दुनियाभर में मशहूर हो गईं लेकिन शायद ही आपको पता हो कि कभी वह पाकिस्तान की हिट एक्ट्रेस हुआ करती थीं।

जागरण 24 Apr 2024 6:00 am

वजन, रंग की वजह से ट्रोल होती हैं अर्पिता खान:पति आयुष बोले- 'उन्हें इससे बिलकुल फर्क नहीं पड़ता, वो खुद से खुश हैं, मुझे उनपर गर्व है'

बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी की है। अर्पिता को अक्सर अपने लुक्स और वजन के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इस बारे में आयुष शर्मा ने पहली बार एक इंटरव्यू में बात की है। आयुष ने कहा कि लोग भले ही अर्पिता को ट्रोल करें लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। एक इंटरव्यू में आयुष ने कहा, 'मेरी पर्सनल लाइफ तब से चर्चा में है जब से मैंने शादी की है। कई लोग अर्पिता के वजन पर कमेंट करते हैं। जो हमारे करीबी हैं, उन्हें पता है कि अर्पिता का पूरा ध्यान केवल हमारे बच्चों आहिल और आयत पर रहता है। उनकी मदद के लिए नेनी या कोई और नहीं है। उन्होंने बच्चों को खुद बड़ा किया है।' मां बनने के बाद बदल गई हैं अर्पिता आयुष ने आगे कहा, 'अर्पिता को अच्छी मां बनने का ऑब्सेशन है, सोशलाइट बनने का नहीं। वो दस पार्टियों में नहीं जाती हैं। जो अर्पिता बच्चों के पैदा होने से पहले खूब पार्टी करती थी, वो अब बदल चुकी है। अब वो घर में केवल बच्चों के साथ समय बिताती है, उनका ध्यान रखती है। अर्पिता कहती हैं-अगर हमारे बच्चे नैनीज के साथ बड़े हो रहे हैं तो उनकी परवरिश कैसी होगी।' आयुष ने कहा कि मैं यहां हूं क्योंकि अर्पिता वहां बच्चों की देखभाल कर रही हैं। ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क आयुष ने बताया कि अर्पिता को उनके वजन और रंग पर होने वाले कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आयुष बोले, 'उनका एटीट्यूड काबिलेतारीफ है। लोग उनके रंग का मजाक उड़ाते हैं। वो मुझसे कहती हैं-मुझे बचपन से लोग काली-काली कहते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं कहूंगा कि जिन लोगों को उनके लुक्स और वजन से दिक्कत है, वो उन्हें ना देखें, अर्पिता अपने आपसे खुश हैं और मुझे उन पर गर्व है।' 2014 में हुई थी आयुष-अर्पिता की शादी आयुष और अर्पिता की शादी हैदराबाद के होटल फलकनुमा में 18 नवंबर 2014 को हुई थी। इस शादी की बागडोर खुद सलमान ने संभाली थी। शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई थी। अब दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं। 'लवयात्री' के बाद आयुष सलमान खान के साथ फिल्म ‘अंतिम’ में भी नजर आ चुके हैं। सलीम खान की गोद ली हुई बेटी हैं अर्पिताअर्पिता सलीम खान की गोद ली हुई बेटी हैं। वह खान परिवार में तब आईं, जब सलीम खान ने हेलन के साथ दूसरी शादी की थी। हेलन और सलीम खान की कोई संतान नहीं हुई, इसलिए उन्होंने अर्पिता को बचपन में गोद ले लिया था। तब से वे खान परिवार की सदस्य हैं। खान परिवार के सभी लोग उन्हें काफी प्यार करते हैं। खास तौर पर सलमान उन्हें बेहद प्यार करते हैं। सलमान का मशहूर पनवेल फॉर्म हाउस भी उन्होंने अर्पिता के नाम पर रखा है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 5:56 am

कभी राजेश खन्ना का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे वरुण धवन:लगातार 11 हिट फिल्में दीं, नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी तो बॉयकॉट भी झेला

आज वरुण धवन का 37वां जन्मदिन है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण ने अपने करियर के शुरुआती 6 साल में लगातार 11 हिट फिल्में दी थीं। वो राजेश खन्ना की लगातार 17 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे पर फिल्म ‘कलंक’ के बाद से उनका करियर बैक सीट पर चला गया। इंडस्ट्री में फिल्ममेकर करण जौहर, वरुण के गॉड फादर रहे हैं और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से शुरू हुए बॉयकॉट नेपोकिड्स कैंपेन का असर वरुण के करियर पर भी पड़ा। कभी लगातार 11 हिट फिल्में देने वाले वरुण की पिछली 6 में से चार फिल्में फ्लॉप रही हैं। जानिए एक्टर के करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से। रेसलर बनना चाहते थे वरुण, गोविंदा-सलमान थे फेवरेट24 अप्रैल 1987 में मशहूर फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के घर पैदा हुए वरुण धवन आज भले ही बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में से एक हैं पर बचपन में वरुण रेसलर बनना चाहते थे। उन्हें रेसलिंग बहुत पसंद थी। हालांकि घर में फिल्मी माहौल था और स्टार्स का आना-जाना लगा रहता था। वो गोविंदा और सलमान खान के भी बहुत बड़े फैन थे। उनके पिता ने अपने करियर में गाेविंदा के साथ तकरीबन 18 और सलमान के साथ 8 फिल्मों में काम किया था। ऐसे में वरुण ने बचपन में गोविंदा और सलमान के साथ काफी वक्त भी बिताया है। नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएट हैं वरुणमुंबई से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वरुण ने नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद जब वो इंडिया लौटे तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के बारे में सोचा। इतने बड़े डायरेक्टर का बेटा होने के बावजूद भी वरुण ने पिता से कोई हेल्प नहीं ली। वो खुद फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखकर आगे बढ़ना चाहते थे। करण जौहर रहे मेंटर, हर 3 साल में करते हैं उनकी एक फिल्मफिल्ममेकर करण जौहर के साथ वरुण धवन का गहरा नाता है। करण ही वरुण के मेंटर रहे हैं। 2010 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज खान’ से वरुण ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2012 में करण ने ही वरुण को इंडस्ट्री में बतौर एक्टर अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लॉन्च किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही और तब से लेकर अब तक वरुण ने अपने करियर में करण के साथ 5 फिल्में की हैं। वो हर 3 साल में करण जौहर की एक फिल्म में काम करते हैं। लगातार 11 हिट फिल्में देकर की शाहरुख के रिकॉर्ड की बराबरीवरुण ने 2012 से लेकर 2018 तक अपने करियर के शुरुआती 6 साल में लगातार 11 हिट फिल्में दीं। एक वक्त था जब उनकी तुलना राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार से की जाने लगी थी, जिन्होंने अपने करियर में लगातार 17 हिट फिल्में दी थीं। वरुण उनका रिकॉर्ड तोड़ते इससे पहले ही करण जौहर की फिल्म 'कलंक' से उनका करियर बैक सीट पर चला गया। वरुण भले ही राजेश खन्ना का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए पर उन्होंने शाहरुख खान की 11 लगातार हिट फिल्मों के रिकॉर्ड की बराबरी जरूर की। ‘कलंक’ बनी पहली फ्लॉप फिल्म, बॉयकॉट भी झेला2019 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ वरुण के करियर की पहली फ्लॉप फिल्म बनी। इसके बाद साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इंडस्ट्री में वरुण के गॉड फादर रहे करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे। उस दौरान चले बॉयकॉट नेपो किड्स कैंपेन से भी वरुण के करियर पर बुरा असर पड़ा। 12 साल में 17 फिल्में जिसमें से 13 हिटवरुण के करियर की पिछली 6 फिल्मों में से चार फिल्में फ्लॉप रही हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो वरुण ने अपने 12 साल के करियर में 17 फिल्मों में काम किया है, जिसमें से 13 फिल्में हिट रही हैं। इस बीच एक्टर की दो फिल्में ‘कुली नंबर 1’ और ‘बवाल’ ओटीटी पर रिलीज हुईं और दोनों ही फ्लॉप रहीं। पिता ने बनाईं 17 रीमेक फिल्में, वरुण कर रहे चौथी रीमेक पर कामवरुण इन दिनों फिल्म ‘बेबी जॉन’ पर काम कर रहे हैं जिसका निर्देशन एटली कर रहे हैं। यह विजय स्टारर साउथ की फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है। इससे पहले वरुण अपने करियर में 3 रीमेक फिल्में कर चुके हैं, जिसमें से 2 फिल्में ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जुड़वा 2’ हिट रही थीं। हालांकि, वरुण के पिता डेविड धवन इस मामले में काफी आगे रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में करीब 44 फिल्में बनाईं। इनमें से 17 फिल्में साउथ या हॉलीवुड फिल्मों की रीमेक थीं। वहीं 12 फिल्में ऐसी थीं जिनकी कहानी दूसरी फिल्मों से इंस्पायर्ड थी। नॉमिनेशन कई मिले पर कोई बड़ा अवॉर्ड नहींवरुण ने अपने करियर में अब तक 5 फिल्मफेयर नॉमिनेशन अपने नाम किए हैं। 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए बेस्ट मेल डेब्यू नॉमिनेशन मिला। 2015 में ‘बदलापुर’ और 2017 में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के लिए बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन मिला। इसके अलावा उन्हें 2018 में ‘अक्टूबर’ और 2022 में ‘भेड़िया’ के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का नॉमिनेशन भी मिल चुका है। हालांकि, उन्हें कभी कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं मिला। फैमिली में भाई डायरेक्टर और चाचा एक्टर पिता डेविड धवन के अलावा वरुण के भाई रोहित धवन और चाचा अनिल धवन भी बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं। जहां रोहित ‘देसी बॉयज’, ‘ढिशूम’ और ‘शहजादा’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रह चुके हैं। वहीं अनिल धवन गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर रहे हैं। उन्होंने करियर में ‘पिया का घर’, ‘चेतना’ और ‘अंधाधुन’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। 4 बार रिजेक्ट होने के बाद नताशा दलाल से की शादीपर्सनल लाइफ में वरुण ने 24 जनवरी 2021 में अपने बचपन की दोस्त और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की थी। वरुण और नताशा बचपन से ही क्लासमेट थे। वरुण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 12वीं क्लास में बास्केटबॉल खेलते हुए नताशा के प्रति पहली बार प्यार महसूस हुआ था। उन्होंने नताशा को 4 बार प्रपोज किया पर हर बार उनका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया गया। हालांकि, वरुण की सच्ची मोहब्बत और कोशिशें देखकर नताशा मान गईं। दोनों ने 2021 में शादी कर ली। दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... वरुण-नताशा ने होस्ट की बेबी शावर पार्टी:भाभी ने तैयार किया केक, शाहिद कपूर की वाइफ मीरा ने शेयर किया फोटो एक्टर वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा दलाल जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने हाल ही में घर पर एक बेबी शावर पार्टी होस्ट की। पूरी खबर यहां पढ़ें... IAS बनना है, ये झूठ बोलकर दिल्ली गए:मुंबई में चॉल में रहे, खाने के पैसे भी नहीं थे; जन्मदिन पर जानिए मनोज बाजपेयी के 10 किस्से आज मनोज बाजपेयी का 55वां बर्थडे है। बिहार के छोटे से गांव में जन्मे मनोज ने पहला ख्वाब ही एक्टर बनने का देखा था। इसके लिए उन्हें शुरुआत से ही बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 5:08 am

वारदात: सलमान खान के घर गोलीबारी, गैंगस्टर लॉरेंस से होगी पूछताछ?

सलमान खान के घर गोलीबारी के मामले में गैंगस्टर लॉरेन्स को पूछताछ के लिए मुंबई लाया जाना संभव है. या तो पूछताछ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से ही हो सकती है या मुंबई की क्राइम ब्रांच की टीम खुद अहमदाबाद की सबरमती जेल जाकर लॉरेन्स से पूछताछ करेगी.

आज तक 24 Apr 2024 12:02 am

असली कश्मीर से रुबरू कराने आ रही ये फिल्म, दिखेगा वादियों का अनदेखा और अनकहा इतिहास

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर वह जगह है जहां जाने वाले हर व्यक्ति ने इसकी खूबसूरती की तारीफ जरूर की है। मगर कश्मीर सिर्फ अपनी ब्यूटी तक सीमित नहीं है। ये जगह अपने आप में कई कहानियां किस्से और राज समेटे बैठी है जिसे कश्मीर एनिग्मा ऑफ पैराडाइज फिल्म में दिखाया जाएगा। इस फिल्म में वो कश्मीर देखने को मिलेगा जो पहले कभी न देखा गया हो।

जागरण 23 Apr 2024 10:16 pm

Prince Narula और Yuvika Chaudhary ने प्रेगनेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'अगर होती तो...'

Prince Narula और Yuvika Chaudhary नेप्रेगनेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले'अगर होती तो...'

समाचार नामा 23 Apr 2024 9:00 pm

Film Wrap: ससुर गोविंदा का स्वागत करने को तैयार कश्मीरा, 'महादेव' एक्ट्रेस की पहली रसोई

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह शादी कर रही हैं. ऐसे में उनकी भाभी और एक्ट्रेस ससुर गोविंदा का स्वागत करने को तैयार हैं. वहीं 'महादेव' एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपनी पहली रसोई की रस्म की. बॉलीवुड, टेलीविजन संग ओटीटी की खबरें पढ़ें फिल्म रैप में.

आज तक 23 Apr 2024 8:35 pm

‘पूरा बॉलीवुड किराए पर है’, Ayushmann Khurrana ने इंडस्ट्री को लेकर किया सबसे बड़ा खुलासा, जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश

‘पूरा बॉलीवुड किराए पर है’, Ayushmann Khurrana ने इंडस्ट्री को लेकर किया सबसे बड़ा खुलासा, जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 8:30 pm

Yana Gupta Birthday: अपनी बोल्डनेस से इंडस्ट्री में मचाया तहलका, विवादों से रहा पुराना नाता, अब कहां क्या कर रही है बिजली गर्ल

Yana Gupta Birthday: अपनी बोल्डनेस से इंडस्ट्री में मचाया तहलका,विवादों से रहा पुराना नाता, अब कहां क्या कर रही है बिजली गर्ल

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 8:00 pm

पंगा क्वीन Kangana Ranaut ने राजनीति के मैदान में मारी एंट्री, बिहार में पिता के साथ जोरो शोरो से कर रही चुनाव प्रचार

पंगा क्वीन Kangana Ranaut ने राजनीति के मैदान में मारी एंट्री,बिहार में पिता के साथ जोरो शोरो से कर रही चुनाव प्रचार

समाचार नामा 23 Apr 2024 8:00 pm

पति के जनाजे तक में जाने तक की नहीं मिली इजाज़त, पहले पति ने तोड़ा जबड़ा तो तीसरे ने की जबरदस्ती, दर्दनाक रही इस एक्ट्रेस की लव स्टोरी

पति केजनाजे तक में जाने तक की नहीं मिली इजाज़त,पहले पति ने तोड़ा जबड़ा तो तीसरे ने की जबरदस्ती, दर्दनाक रही इस एक्ट्रेस की लव स्टोरी

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 7:00 pm

बच्चों के डायपर बदलती थीं कियारा, एक्ट्रेस बोलीं...

सोशल मीडिया पर कियारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कियारा ने बताया है कि उन्होंने एक्टिंग डेब्यू से पहले स्कूल में भी काम किया है और वहां बच्चों के डायपर भी बदले हैं.

आज तक 23 Apr 2024 6:56 pm

3डी फॉर्मेट में रिलीज होगी जय हनुमान, प्रशांत वर्मा ने जारी किया नया पोस्टर

प्रशांत वर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंटपर ‘जय हनुमान’ फिल्मका एक पोस्टर शेयरकिया है, जिसमें देखाजा सकता है किहाथ में गदा लिएहुए भगवान हनुमान खड़े हैं औरसामने खूंखार ड्रैगन अपने मुंह सेआग उगलता हुआ नजर आरहा है।.....

खास खबर 23 Apr 2024 6:54 pm

हेमा मालिनी के राजनीति में आने के खिलाफ थे धर्मेंद्र? 'उन्होंने मुझसे चुनाव नहीं लड़ने को कहा...'

हेमा मालिनी उन दुर्लभ बॉलीवुड सितारों में से हैं जिनका राजनीतिक करियर सफल रहा है। अमिताभ बच्चन सहित कई सेलेब्स ने राजनीति में कदम रखने की कोशिश की है, हालांकि, सभी सफल नहीं हुए हैं। हेमा मालिनी पिछले कुछ समय से मथुरा सीट से सांसद हैं। वह वर्तमान में प्रचार कर रही हैं क्योंकि लोकसभा 2024 के चुनाव नजदीक हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र उनके राजनीति में आने के पक्ष में नहीं थे। इसे भी पढ़ें: Taylor Swift का नया गाना रिलीज होते ही Kim Kardashian को Instagram पर 1 लाख लोगों ने अचानक कर दिया अनफॉलो, जानें क्यों? न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि जब उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया तो धरमजी को यह पसंद नहीं आया. उन्होंने उनसे चुनाव नहीं लड़ने को कहा क्योंकि यह एक कठिन काम है। हेमा मालिनी ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और राजनीति में कूद पड़ीं। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र को दिक्कत इसलिए हुई क्योंकि वह काफी दूरी तय करते थे और साथ ही काम भी करते थे। हेमा मालिनी कहती हैं, लेकिन जैसे ही कोई फिल्म स्टार राजनीति में आता है तो बहुत क्रेज होता है और लोग उससे संपर्क करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, तो इससे उन्हें परेशानी होती थी। मुझे भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो धरमजी को पसंद नहीं है। क्योंकि मैं एक महिला हूं इसलिए मैं ठीक से प्रबंधन करने में सक्षम हूं। हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि वह विनोद खन्ना ही थे जिन्होंने उनके राजनीतिक करियर में उनकी बहुत मदद की। विनोद खन्ना ने उन्हें भाषण देना और भी बहुत कुछ सिखाया। वह 2014 से राजनीति में हैं और अब तक उनका कार्यकाल सफल रहा है। एक और देयोल जो राजनीति में भी हैं, वो हैं सनी देयोल। वह गुरुदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। इसे भी पढ़ें: Sanjay Leela Bhansali ने Heeramandi: The Diamond Bazaar का बनाया अब तक का सबसे बड़ा सेट हाल ही में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल मां के लिए राजनीतिक अभियान में शामिल हुईं। उन्होंने बहन के साथ मथुरा का दौरा किया और युवाओं से मुलाकात की। जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, ईशा देओल सवालों के घेरे में आ गईं क्योंकि प्रशंसकों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या अभिनेत्री ने चाकू के नीचे जाकर लिप सर्जरी करवाई है। उनके होंठ भरे-भरे नजर आए और ऐसे में हर कोई प्लास्टिक सर्जरी के बारे में अटकलें लगाने लगा। लेकिन इन सबसे बेपरवाह होकर ईशा देओल ने अपनी मां के लिए चीयर करते हुए मथुरा से एक वीडियो शेयर किया है।

प्रभासाक्षी 23 Apr 2024 6:38 pm

इम्तियाज ने बताया फिल्म में क्यों दिखाईं चमकीला की कमियां, बोले 'वो साफ-सुथरे आदमी नहीं थे'

इम्तियाज ने कहा कि उन्हें फिल्म में चमकीला की खामियां दिखाना इसलिए भी जरूरी लगा क्योंकि अगर उनकी छवि को साफ किया जाता तो वो रिलेटेबल ही नहीं लगते. इम्तियाज ने कहा कि वो चमकीला को एक इंसान के तौर पर दिखाना चाहते थे. ऑडियंस से उन्हें पॉजिटिव-नेगेटिव दोनों तरह का रिस्पॉन्स मिलता था.

आज तक 23 Apr 2024 6:30 pm

मनोज बाजपेयी 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं:'भैया जी’ के गाने 'बाघ का करेजा' का टीजर रिलीज, एक्टर के करियर की 100वीं फिल्म

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर ‘भैया जी’ के मेकर्स ने फिल्म के गाने 'बाघ का करेजा' का टीजर रिलीज किया है। पूरा गाना कल रिलीज होगा। इस गाने को मनोज तिवारी ने गाया है। जिसे डॉ. सागर ने लिखा है और इसका संगीत आदित्य देव ने तैयार किया है। मनोज बाजपेयी के लिए आज का जन्मदिन बहुत ही खास है। इस साल इंडस्ट्री में उनके 30 साल पूरे हुए हैं। मनोज बाजपेयी कहते हैं, 'बढ़ती उम्र के साथ मैं बूढ़ा जरूर हो रहा हूं, लेकिन यह जन्मतिथि खास है, क्योंकि इस साल इंडस्ट्री में मेरे तीस साल पूरे हुए हैं। करीब सौ फिल्में कर चुका हूं।’ फिल्म ‘भैया जी’ का डायरेक्शन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। अपूर्व सिंह ने 'एक बंदा काफी है’ का डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के काम को खूब सराहा गया था। फिल्म ‘भैया जी’ मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है। जब से इस फिल्म का टीजर लांच हुआ है, फिल्म के प्रति दर्शकों में काफी उत्साह है। मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर लांच करते हुए लिखा था- 'अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा! आ गया है भैया जी की पहली झलक। 24 मई को सिनेमाघरों में 'भैया जी' से मिलें।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 6:18 pm

Sanjay Leela Bhansali ने Heeramandi: The Diamond Bazaar का बनाया अब तक का सबसे बड़ा सेट

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार, अपनी घोषणा के बाद से ही दर्शकों को लुभा रही है। हाल ही में अनावरण किया गया ट्रेलर इस दुनिया की एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली झलक पेश करता है, जहां हर फ्रेम में नाटक, जुनून और साज़िश प्रचुर मात्रा में है। एक फिल्म निर्माता के रूप में भंसाली की महारत हीरामंडी के साथ नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए तैयार है, जो प्रामाणिकता और स्वभाव के साथ भारतीय कहानियों को बयान करने की उनकी अनूठी प्रतिभा को प्रदर्शित करती है। इसे भी पढ़ें: Video | एक दिन के लिए सेल्सवुमन बनीं बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, इंस्टाग्राम पर शेयर की क्लिप हीरामंडी SLB द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा सेट है हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली हीरामंडी: द डायमंड बाजार के बारे में दिलचस्प किस्से साझा करते नजर आए। उन्होंने कहा, क्योंकि मैं हमेशा खोया रहना चाहता हूं। यह मेरे जीवन में बनाया गया सबसे बड़ा सेट है। क्योंकि यह वास्तव में है कि दीवारों को मैंने जो सोचा था उससे बहुत आगे बढ़ा दिया गया है। मैं एक बच्चे के रूप में इसे कभी भी आगे नहीं बढ़ा पाऊंगा। मैंने सोचा कि ऐसा है। इसलिए मुझे लगता है कि जैसे-जैसे मेरा फिल्म निर्माण आगे बढ़ रहा है, मैंने दूर-दूर तक दीवारें बनाने का आनंद लेना शुरू कर दिया है और मैं इसे कभी भी निर्देशित नहीं करना चाहता दर्शकों को वही मिलेगा जो वे देखना चाहते हैं। कई बार लोगों ने आलोचना की है कि हमारे पास देखने के लिए इतना कुछ है कि पहली बार हम दृश्य का सार भूल जाते हैं। इसे भी पढ़ें: Taylor Swift का नया गाना रिलीज होते ही Kim Kardashian को Instagram पर 1 लाख लोगों ने अचानक कर दिया अनफॉलो, जानें क्यों? शो के बारे में नेटफ्लिक्स सीरीज़ हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं फरदीन खान इस सीरीज से 14 साल बाद वापसी करते नजर आएंगे. हीरामंडी संजय लीला भंसाली की ओटीटी पर पहली फिल्म भी है। हीरामंडी स्वतंत्रता-पूर्व भारत की एक सम्मोहक तस्वीर पेश करती है, जिसमें कलाकारों को एक साथ लाया गया है। 27 मार्च को, हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार के निर्माताओं ने घोषणा की कि बहुप्रतीक्षित वेब श्रृंखला का प्रीमियर 1 मई को नेटफ्लिक्स पर होगा।

प्रभासाक्षी 23 Apr 2024 5:54 pm

Imtiaz Ali की फिल्म Amar Singh Chamkila में दिखाए गलत फेक्ट! अमरजोत की बहन ने तोड़ी चुप्पी, दोनों की दी की बताई सच्चाई

दिवंगत पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में है। डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' उन्हीं के जीवन पर आधारित है। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म रिलीज के बाद से अमर सिंह चमकीला के बारे में कई दिलचस्प किस्से भी दर्शकों के सामने आ रहे हैं. हाल ही में चमकीला की पत्नी अमरजोत की बड़ी बहन जसवन्त कौर ने चमकीला और अमरजोत के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किये। इसे भी पढ़ें: Video | एक दिन के लिए सेल्सवुमन बनीं बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, इंस्टाग्राम पर शेयर की क्लिप चमकीला ने अपनी पहली शादी की खबर छिपाई अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत की बहन जसवन्त कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरे पिता चाहते थे कि अमरजोत किसी अविवाहित गायक से शादी करें। अमरजोत की शादी से पहले हमें नहीं पता था कि चमकीला पहले से शादीशुदा है। अमरजोत की चमकीला से शादी करने की कोई योजना नहीं थी। उसने उसे यह नहीं बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। उसने हमें यह भी बताया कि वह अविवाहित है। अमरजोत और चमकीला के बेटे के जन्म के बाद हमें उनकी पहली शादी के बारे में पता चला।'' हालांकि, फिल्म में दिखाया गया कि अमरजोत को उनकी शादी के ठीक बाद चमकीला की पहली पत्नी के बारे में पता चला। इसे भी पढ़ें: Taylor Swift का नया गाना रिलीज होते ही Kim Kardashian को Instagram पर 1 लाख लोगों ने अचानक कर दिया अनफॉलो, जानें क्यों? अमर सिंह चमकीला हत्याकांड अमर सिंह चमकीला की हत्या को 36 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी उन्हें न्याय मिला है। अमरजोत की बड़ी बहन ने कहा कि 1988 में चमकीला के साथ ही अमरजोत की भी हत्या कर दी गई थी। जसवंत कौर ने कहा आज तक यह मामला नहीं सुलझा है और न ही इस मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है। हम 36 साल से न्याय का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमारे परिवार को न्याय नहीं मिला है। आपको बता दें कि इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला में चमकीला का किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया है और अमरजोत के किरदार में परिणीति चोपड़ा नजर आ रही हैं। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी उनके अभिनय की सराहना की है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और तभी से ट्रेंड में है।

प्रभासाक्षी 23 Apr 2024 5:44 pm

मनीषा कोइराला ने ठुकरा दी थी 'दिल तो पागल है':बोलीं- 'माधुरी दीक्षित के साथ काम करने से डर गई थी, आज भी फिल्म छोड़ने का पछतावा है'

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला इन दिनों सीरीज 'हीरामंडी' की वजह से सुर्खियों में हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं जिसमें मनीषा अहम किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में मनीषा ने अपने करियर के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उन्हें किस फिल्म को रिजेक्ट करने का पछतावा है। मनीषा ने ठुकरा दी थी 'दिल तो पागल है' मनीषा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने फिल्म 'दिल तो पागल है' का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था। इस फिल्म में यश चोपड़ा उन्हें और माधुरी दीक्षित को कास्ट करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मनीषा ने ये ऑफर ठुकरा दिया था। मनीषा ने कहा, 'मुझे अपने करियर में सबसे बड़ा पछतावा इस बात का है कि मैंने यश चोपड़ा जी के साथ कोई फिल्म नहीं की। 'दिल तो पागल है' में मुझे माधुरी के साथ कास्ट किया गया था। मैं डर गई थी इसलिए फिल्म से पीछे हट गई।' करिश्मा कपूर का चमक गया था करियर मनीषा के इनकार के बाद निशा का किरदार फिल्म में करिश्मा कपूर ने निभाया था जिससे उनका करियर चमक गया था। उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया गया था। फिल्म में उनका और माधुरी का डांस फेस ऑफ वाला सीन काफी फेमस हुआ था। 'लज्जा' में मनीषा ने किया था माधुरी के साथ काम 'दिल तो पागल है' ठुकराने के कुछ साल बाद मनीषा ने राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लज्जा' में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था। मनीषा कोइराला ने इंटरव्यू में कहा, 'माधुरी जी बेहतरीन इंसान और एक्ट्रेस हैं। उनसे इनसिक्योर होने की बात नहीं थी। मुझे लगता है कि जब आपके साथ कोई अच्छा एक्टर कास्ट होता है तो आप भी अच्छा ही परफॉर्म करते हो। वो भी आपको बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करते हैं। ये बात एज और एक्सपीरिएंस के साथ समझ आती है। मुझे 'लज्जा' में माधुरी और रेखा जी दोनों के साथ काम करके खूब मजा आया था।' 1 मई को रिलीज होगी 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' साल की मच अवेटेड वेब-सीरीज में से एक है। यह सीरीज 1940 के दशक में ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लाहौर के हीरामंडी के रेड-लाइट एरिया के जीवन को उजागर करेगी। सीरीज का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार ने किया है। इसके जरिए संजय लीला भंसाली ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला , अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान, संजीदा शेख और ताहा शाह की मुख्य भूमिकाएं हैं।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 5:32 pm

क्या Srikant के लिए Rajkumar Rao को दिया जाना चाहिए नेशनल अवॉर्ड ? एक्टर ने खुद दिया जवाब

क्या Srikant के लिए Rajkumar Rao को दिया जाना चाहिएनेशनल अवॉर्ड ? एक्टर ने खुद दिया जवाब

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 5:00 pm

भंसाली को क्यों आता है गुस्सा? शेखर सुमन ने बताई वजह, बोले- मेरा बेटा तो डरकर बाथरूम में बैठा था...

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में शेखर सुमन और अध्यय सुमन भी अहम रोल निभा रहे हैं. एक्टर्स ने डायरेक्टर के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया. साथ ही बताया कि क्या वो भी उनके गुस्से का शिकार हुए थे. शेखर के बेटे अध्यय ने शेयर किया कि वो इतना डर गए थे कि खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था.

आज तक 23 Apr 2024 5:00 pm

शेखर सुमन ने भंसाली के गुस्से को बताया जायज:कहा - गुस्सा होने का पूरा अधिकार है, भंसाली बोले - मैं टास्क मास्टर नहीं

संजय लीला भंसाली इन दिनों वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस सीरीज के जरिए भंसाली ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली के बारे में माना जाता है कि वो टास्क मास्टर हैं। और, शूटिंग के दौरान खूब गुस्सा करते हैं। इस सीरीज में जुल्फिकार अहमद की भूमिका निभा रहे शेखर सुमन ने भंसाली के गुस्से के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें गुस्सा होने का पूरा अधिकार है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन ने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने अपने अनुभव शेयर किए। शेखर सुमन ने संजय लीला भंसाली के गुस्से पर बात करते हुए कहा, ‘यदि वह गुस्सैल है तो इससे क्या फर्क पड़ता है। उन्हें गुस्सा होने का पूरा अधिकार है। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले यह जान लेना जरूरी हैं कि उन्हें गुस्सा क्यों आता है? शेखर सुमन ने कहा - ‘जो इंसान काम में परफेक्ट होता है, उसे गुस्सा आता ही है। क्योंकि जब कोई चीज उसके अनुसार नहीं होती तो वह किसी के प्रति अधीर हो जाता है। के आसिफ, मेहबूब खान और राज कपूर का भी रवैया ठीक वैसा ही था। वे अपने कला में माहिर थे और गुस्सैल भी थे।’ वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने भी काम किया है। इस सीरीज में अध्ययन सुमन ने जोरावर अली खान का रोल निभाया है। शेखर सुमन ने कहा - ‘अध्ययन को अपनी गलतियों से बहुत डर लगता है। एक दिन भंसाली ने उर्दू के सही उच्चारण ना होने की वजह से अध्ययन को डांटते हुए कहा कि तुम्हारे पिताजी ने तुम्हें सिखाया था, है ना ? अगर कोई सही काम के लिए गुस्सा करता है तो उसका गुस्सा करना जायज है।’ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान संजय लीला भंसाली ने खुद को गुस्सैल और टास्क मास्टर कहे जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था - ‘ना मैं गुस्से वाला हूं और ना ही टास्क मास्टर नहीं हूं। मीडिया ने मेरे बारे में ऐसी छवि बना दी है कि मेरे साथ काम करना मुश्किल है।’

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 4:55 pm

Ayushmann Khurrana ने खुलासा किया कि Roadies जीतने के बाद उन्होंने ताहिरा कश्यप से ब्रेकअप कर लिया था, इस वजह से वापस लौट के आए

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना , जिन्होंने हाल ही में अपनी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' के 12 साल पूरे होने का जश्न मनाया, लोकप्रिय रियलिटी शो ' एमटीवी रोडीज़ ' का दूसरा सीज़न जीतने के बाद प्रसिद्धि में आए। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने 2008 में अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी कर ली । यह कपल इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है और ये बेस्ट कपल गोल्स में कभी असफल नहीं हुई है। उनका रोमांटिक रिश्ता एक बॉलीवुड फिल्म जैसा था जहां दो किशोर मिलते हैं, प्यार में पड़ जाते हैं और खुशहाल जीवन जीने लगते हैं। फेम मिलने के बाद ताहिरा कश्यप से किया था ब्रेकअप लेकिन जब आयुष्मान को कुछ प्रसिद्धि मिलने लगी, तो वास्तव में कुछ कठिन समय भी आया। अभिनेता को 2004 में 'एमटीवी रोडीज़ 2' से विजयी होने के बाद प्रसिद्धि मिली। तभी एक्टर ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लिया. मैशबल महफ़िल पर एक सेगमेंट में, आयुष्मान खुराना ने कहा, जब आप 16, 17 साल के होते हैं और किशोरावस्था में होते हैं तो प्रसिद्धि से निपटना बहुत मुश्किल होता है। मुझे याद है कि मैंने अपनी प्रेमिका से रिश्ता तोड़ दिया था क्योंकि मुझे अन्य लड़कियों का ध्यान आकर्षित हो रहा था। मैं उस दौर से गुजरा हूं जब आपको सिर्फ प्रसिद्धि और लोकप्रियता का स्वाद मिल रहा होता है। आयुष्मान ने बताया कि वह चंडीगढ़ में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति बन गए और प्रतिष्ठित काम प्राप्त करना शुरू कर दिया था लेकिन कैसे उन्होंने अपना जीवन जीने की इच्छा का हवाला देते हुए ब्रेकअप को उचित ठहराया , उन्होंने खुलासा किया, मैं उस समय चंडीगढ़ में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति था मैंने ताहिरा से यह कहकर नाता तोड़ लिया कि 'मैं अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं' लेकिन 6 महीने बाद मैं उसके पास वापस गया और उससे कहा, 'मैं अब ऐसा नहीं कर सकता, बकवास लड़का नहीं बन सकता।' कॉलेज में आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप को प्यार हुआ था बता दें, आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी और धीरे-धीरे उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। उन्होंने 2008 में शादी कर ली। इस कपल ने 2012 में अपने बेटे विराजवीर और 2014 में अपनी बेटी वरुष्का का स्वागत किया। एक समय में अहंकारी हो गए थे आयुष्मान खुराना इससे पहले, एक फेमस यूट्यूबर के साथ बातचीत में, आयुष्मान खुराना ने हिंदी फिल्म उद्योग में एक अभिनेता के रूप में अपनी यात्रा के बारे में बात की। अभिनेता ने यह भी स्वीकार किया कि 2012 में अपनी पहली फिल्म 'विकी डोनर' की सफलता के बाद वह काफी अहंकारी हो गए थे। उन्होंने साझा किया कि सफलता और प्रसिद्धि ने उन पर बहुत बुरा असर डाला और उन्होंने अपने करीबी लोगों पर भी अहंकार दिखाना शुरू कर दिया, जो शुरू से ही उनके साथ थे।

प्रभासाक्षी 23 Apr 2024 4:48 pm

एक्टिंग छोड़ सेल्स गर्ल की जॉब पर लगी Shraddha Kapoor, कमाई देखकर एक्ट्रेस ने कहा 'लगता आसान है, लेकिन...'

एक्टिंग छोड़ सेल्स गर्ल की जॉब पर लगी Shraddha Kapoor, कमाई देखकर एक्ट्रेस ने कहा'लगता आसान है, लेकिन...'

समाचार नामा 23 Apr 2024 4:45 pm

साफ सुथरे व्यक्ति नहीं थे अमरसिंह चमकीला: इम्तियाज अली

दर्शकों कोओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म‘अमरसिंह चमकीला’ काफी पसंद आरही है। इम्तियाज नेबताया कि वह दिवंगतगायक अमरसिंह चमकीला की गलतियों कोहाइलाइट करते हुए लोगोंको उनकी खूबियों केबारे में बताना चाहतेथे।......

खास खबर 23 Apr 2024 4:41 pm

हनुमान जयंती के पावन मौके पर The Legend of Hanuman के नए सीजन का हुआ एलान, जानें कब और कहा देख सकेंगे नया सीजन

हनुमान जयंती के पावन मौके परThe Legend of Hanuman के नए सीजन का हुआ एलान,जानें कब और कहा देख सकेंगे नया सीजन

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 4:30 pm

Welcome To The Jungle: 500 डांसर्स और 30 एक्टर्स... के साथ शूट होगा अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' का ग्रैंड सॉन्ग?

वेलकम 3 यानी वेलकम टू द जंगल की तैयारी फुल स्विंग में चल रही है। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल निभा रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में एक लंबी स्टार कास्ट शामिल है। शूटिंग के बीच फिल्म को लेकर अपडेट आई है। जानकारी के अनुसार जल्द फिल्म वेलकम टू द जंगल का एक ग्रैंड सॉन्ग शूट होने वाला है।

जागरण 23 Apr 2024 4:23 pm

भंसाली ने हीरामंडी पर पानी की तरह बहाया पैसा, 700 कारीगरों ने तैयार किया सेट

संजय लीला भंसाली जितनीमेहनत अपनी स्क्रिप्ट परकरते हैं उससे कईज्यादा वक़्त वो सेटके डिज़ाइन, एक्टर्स के लुक औरउनके पहनावे को तैयार करवानेलगाते हैं। उनका विजनसिर्फ स्क्रिप्ट को एक्टिंग केजरिये ऑडियंस तक पेश करनानहीं होता। बल्कि वो पूरा सीनवैसे ही क्रिएट करनेकी कोशिश करते हैं जैसाउस वक़्त रहा होगा।......

खास खबर 23 Apr 2024 4:21 pm

इस एक्ट्रेस ने खुद 45 मिनट तक 3 कैमरों से शूट कराई थी अपनी लाइव डिलीवरी, एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज ने मचा दिया था तहलका

इस एक्ट्रेस ने खुद45 मिनट तक3 कैमरों से शूट कराई थी अपनीलाइव डिलीवरी,एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज ने मचा दिया था तहलका

समाचार नामा 23 Apr 2024 4:15 pm

किंग में सुहाना खान के साथ नजर आएंगे शाहरुख खान, ग्रे शेड लिए होगा किरदार

अबशाहरुख खान ने स्वयं अपनी बेटी का करियर संवारने की जिम्मेदारी ले ली है। वोसुहाना खान के साथ किंग नामक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म कोनिर्देशक सुजॉय घोष निर्देशित करेंगे।....

खास खबर 23 Apr 2024 4:15 pm

कभी स्कूल में बच्चों के डायपर बदलती थीं बॉलीवुड की ये मशहूर अदाकारा, नाम जानकर होगी हैरानी

बॉलीवुड की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री कियारा अडवाणी प्रशंसकों में बहुत लोकप्रिय हैं। अब कियारा ने बताया है कि उन्होंने एक्टिंग डेब्यू से पहले स्कूल में भी काम किया है, जहां का अनुभव उन्हें अभिनय में काम आया। सोशल मीडिया पर कियारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के चलते कियारा ने अपने दिलचस्प पुराने अनुभव का जिक्र किया। वीडियो में कियारा बता रही हैं, 'डेब्यू से पहले मैंने अपनी मां के साथ एक स्कूल में काम किया है।' कियारा ने बताया कि वास्तव में उनकी मम्मी ने छोटे बच्चों के लिए एक स्कूल खोल रखा है। कियारा ने बताया कि उस स्कूल में नर्सरी है। उन्होंने बताया कि वहां पर वो न केवल बच्चों के साथ नर्सरी राइम गाती थीं, बल्कि उन्होंने वहां बच्चों के डायपर भी बदले हैं। आगे कियारा ने बताया कि कैसे स्कूल का ये अनुभव उनके अभिनय में भी काम आया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपनी दो फिल्मों 'गुड न्यूज' एवं 'कबीर सिंह' में प्रेग्नेंट होने के सीन में बहुत सहायता की। वही बात यदि कियारा की करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई दी थीं। ये फिल्म बीते वर्ष रिलीज हुई थी। इसमें कियारा के साथ कार्तिक आर्यन भी थे। लॉकडाउन के पश्चात् से कियारा का जबरदस्त हिट रही हैं। लॉकडाउन के पश्चात् थिएटर्स में रिलीज हुई उनकी तीन फिल्में 'भूल भुलैया 2', 'जुगजुग जियो' एवं 'सत्यप्रेम की कथा' निरंतर हिट हुईं। इस वर्ष कियारा के पास एक ग्रैंड प्रोजेक्ट है। वो RRR स्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' में दिखाई देगी। अगले वर्ष के लिए भी कियारा के पास एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' में काम करने जा रही हैं। इस मशहूर अदाकारा के स्टारडम से इनसिक्योर हो कर मनीषा कोइराला ने रिजेक्ट कर दी थी ये बड़ी फिल्म सेल्स गर्ल बनी श्रद्धा कपूर, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग 'प्राइवेट पार्ट्स पर बेवजह जूम करते हैं फोटोग्राफर्स', पैपराजी पर भड़की नोरा फतेही

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 23 Apr 2024 4:05 pm

जब मौत के बाद लौटकर आया इस मशहूर अभिनेता का बेटा, खुद किया खुलासा

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता शेखर सुमन बड़े बेटे आयुष सुमन का 11 वर्ष की आयु में दिल की बीमारी से निधन हो गया था। अपने एक इंटरव्यू के चलते शेखर ने बताया कि कैसे उनकी पत्नी की मृत बेटे से फिर से मुलाकात हुई थी। ये बहुत शॉकिंग था। शेखर ने कहा- वो बहुत अजीब परिस्थितियां थी। हमें लगा ऐसा क्यों हो रहा है हमारे साथ, मगर वो सबके साथ होता है। अपनी जिंदगी की ट्रैजेडी आपको ही महसूस होती है। एक बार किसी ने कहा कि वो एक बार अवश्य आएगा। आपको दर्शन अवश्य देगा। कहीं ना कहीं हमने उसपर भरोसा कर लिया। हमें भरोसा हो चला था कि दोबारा मिलेंगे। अल्का (शेखर की पत्नी) बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए गई हुई थीं। मैं उस समय चुनाव लड़ रहा था। पटना में था, स्पीच दे रहा था। ऐसे में नहीं उठाता मगर उस दिन उठा लिया। उधर से अल्का ने कहा- तुम्हें पता है क्या हुआ? अक्सर आप बोलते हो- क्या हुआ, सब ठीक है? मगर मैंने कहा आयुष से मिली क्या? वो बोलीं- तुम्हें कैसे पता। वो आया था, मिला मुझसे आधे सेकेंड के लिए। मैं गाड़ी में बैठी थी, आवाज आई कुछ पैसे मिलेंगे। मैंने 10 रुपये दिए। फिर आवाज आई- इससे मेरा क्या होगा। यही बात आयुष बोला करता था जब वो बीमार था, उस पर बंदिशें थीं, कम खाना मिलता था। बहुत रोकटोक थी। जैसे ही अल्का ने देखा तो आयुष खड़ा था, वो ब्लैकआउट हो गई, वो जैसे ही बाकी पैसे निकालने के लिए मुड़ी और देने के लिए उठी, इतने में वो गायब हो गया। शेखर ने कहा- बीच मैदान में वो गाड़ी खड़ी थी। वहां से कोई छुप नहीं सकता था। तो कोई है जो आपकी हमेशा देखरेख करता है। कभी स्कूल में बच्चों के डायपर बदलती थीं बॉलीवुड की ये मशहूर अदाकारा, नाम जानकर होगी हैरानी इस मशहूर अदाकारा के स्टारडम से इनसिक्योर हो कर मनीषा कोइराला ने रिजेक्ट कर दी थी ये बड़ी फिल्म सेल्स गर्ल बनी श्रद्धा कपूर, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 23 Apr 2024 4:05 pm

नोरा फतेही हुई पापराज़ी से खफा ,बॉडी पार्ट्स को ज़ूम करने पर ये दी प्रतिक्रिया

नोरा फतेही ने हाल ही में पापराज़ी द्वारा उनकी और अन्य महिला सेलिब्रिटीज की तस्वीरें लेते समय अनुचित व्यवहार पर अपनी चिंताएँ व्यक्त कीं। अभिनेत्री और डांसर , जो अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं, ने बिना सहमति के विशिष्ट शारीरिक अंगों पर ज़ूम करने वाली पापराज़ी संस्कृति की आलोचना की।एक साक्षात्कार में, नोरा ने मीडिया द्वारा अनावश्यक एंगल्स पर महिला अभिनेत्रीओ के शारीरिक अंगों पर ज़ूम करने के मुद्दे पर बात की। उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की, यह कहते हुए कि वह अकेले हर फोटोग्राफर के व्यवहार को सही नहीं कर सकतीं। इसके बजाय, उन्होंने अपने शरीर में आत्मविश्वास और गर्व पर जोर दिया, यह कहते हुए कि वह अपनी शारीरिक विशेषताओं से शर्मिंदा नहीं हैं।नोरा ने सोशल मीडिया पर ऐसी पापराज़ी रणनीति की प्रवृत्ति को स्वीकार किया और ध्यान आकर्षित करने के लिए फोटोग्राफरों द्वारा इन प्रवृत्तियों का शोषण किए जाने की संभावना पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वह फोटोग्राफरों के संभावित गुप्त उद्देश्यों के बावजूद आत्मविश्वास से चलती रहेंगी। यह पहली बार है जब नोरा फतेही ने इस विषय पर खुलकर चर्चा की है, अन्य अभिनेत्रियों जैसे मृणाल ठाकुर और पलक तिवारी के कदमों का पालन करते हुए, जिन्होंने पहले कुछ तस्वीरो के प्रति अपनी असहमति और नाराज़गी व्यक्त की थी। 'जीजाजी की नज़र है, साले साहब क्या करेंगे..', अमेठी से चुनाव लड़ना चाहते हैं रॉबर्ट वाड्रा, स्मृति ईरानी ने राहुल पर कसा तंज इस मशहूर अदाकारा के स्टारडम से इनसिक्योर हो कर मनीषा कोइराला ने रिजेक्ट कर दी थी ये बड़ी फिल्म सेल्स गर्ल बनी श्रद्धा कपूर, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 23 Apr 2024 4:05 pm

दो और दो प्यार 40 करोड़ की लागत, 4 दिन में कमाई ढाई करोड़, डिजास्टर हुई फिल्म

इसने सोमवार (22 अप्रैल)को 25 लाख रुपए बटोरे।यानी यह मंडे टेस्टमें भी फेल होगई, जो कि ज्यादातरफिल्मों के साथ होताहै। इसकी कुल कमाई2.6 करोड़ रुपए हो गईहै। शीर्षा गुहा ठाकुरता द्वारानिर्देशित फिल्म 'दो और दोप्यार' से विद्या नेकाफी टाइम बाद सिल्वरस्क्रीन पर कमबैक कियाहै।......

खास खबर 23 Apr 2024 3:24 pm

Nora Fatehi: 'मुझे इस पर गर्व है', प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर नोरा फतेही ने कह दी ये बात

नोरा फतेही फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में ये मुकाम अपने दम पर हासिल किया है। सेलिब्रिटी लाइफ का उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। नोरा फतेही को भी इसका सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस पर कई बार प्लास्टिक सर्जरी के आरोप लग चुके हैं। इस पर अब नोरा फतेही ने रिएक्ट किया है।

जागरण 23 Apr 2024 3:21 pm

73 की उम्र में रजनीकांत का कमाल, बने एशिया के सबसे महंगे स्टार, कुली के लिए वसूले 280 करोड़!

रजनीकांत आज के दौरके सबसे महंगे स्टारबन गए हैं औरये कमाल उन्होंने 73 कीउम्र में किया है।वे अपनी अगली फिल्मके लिए 280 करोड़ रुपए चार्ज कररहे हैं और अगरउन्हें यह फीस आधिकारिक तौर पर मिल जातीहै तो वे देशही नहीं बल्कि एशियाके सबसे महंगे स्टारकहे जाएंगे।....

खास खबर 23 Apr 2024 3:09 pm

किंग खान के लंदन-दुबई वाले घर की बजाय होटल में रुकना ज्यादा पसंद करते है दोस्त चंकी पांडे, वजह कर देगी हैरान

किंग खान के लंदन-दुबई वाले घर कीबजाय होटल में रुकना ज्यादा पसंद करते है दोस्तचंकी पांडे, वजह कर देगी हैरान

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 3:00 pm

Bigg Boss के नाम पर Manisha Rani के साथ हुआ था बड़ा धोखा, कास्टिंग काउच का शिकार होने से बाल-बाल बची थी एक्ट्रेस ?

Bigg Boss के नाम पर Manisha Rani के साथ हुआ था बड़ा धोखा,कास्टिंग काउच का शिकार होने से बाल-बाल बची थी एक्ट्रेस ?

समाचार नामा 23 Apr 2024 3:00 pm

जन्मदिन विशेष: जब एक दिन में तीन जगह से निकाले गये मनोज बाजपेयी

23 अप्रैल को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वो पिंजर, सत्या, शूल, गैंग्स ऑफ वासेपुर, अलीगढ़, राजनीति, जुबैदा, फैमिली मैन जैसे प्रोजेक्ट् में दिखे हैं. लेकिन शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में कई दफा रिजेक्शन झेला था.

आज तक 23 Apr 2024 3:00 pm

Ramayan में छोटी सीता के किरदार में नजर आएगी TV इंडस्ट्री की ये फेमस चाइल्ड एक्ट्रेस, फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट

Ramayan में छोटी सीता के किरदार में नजर आएगी TV इंडस्ट्री की ये फेमस चाइल्ड एक्ट्रेस, फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट

समाचार नामा 23 Apr 2024 2:45 pm

Coolie Teaser: जेलर के बाद 'कुली' बने रजनीकांत, दमदार एक्शन और स्वैग से भरा लेटेस्ट टीजर रिलीज

Coolie Teaser Released रजनीकांत सिनेमा जगत के वो अभिनेता हैं जिनकी फिल्मों का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। सुपरस्टार की अगली फिल्म का नाम कुली है जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। इस बीच रजनीकांत (Rajinikanth) की कुली का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे देख फैंस की उत्सुकता यकीनन तौर पर बढ़ने वाली है।

जागरण 23 Apr 2024 2:30 pm

Suhana Khan की डेब्यू फिल्म में दिखेगा SRK का पुराना अवतार, फिल्म में किंग खान के रोल को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट

Suhana Khan की डेब्यू फिल्म में दिखेगाSRKका पुराना अवतार, फिल्म मेंकिंग खान के रोल को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट

समाचार नामा 23 Apr 2024 2:30 pm

डेडपूल एंड वुलवरिन उर्फ डेडपूल-3 का हिन्दी ट्रेलर जारी, जबरदस्त सफलता का मिला संकेत

‘डेडपूल’सीरीज की दो फिल्मेंरिलीज हो चुकी हैं।मारवल स्टूडियोज की ‘डेडपूल एंडवुलवरिन’ को शॉन लेवीने निर्देशित किया है। फिल्ममें मोरेना बेचरिन, एमा कोरिन, रॉबडेलाने, लेस्ली उगम्स, करन सोन औरमैथ्यू मैकफेडन के भी अहमरोल हैं।.......

खास खबर 23 Apr 2024 2:29 pm

जब अटल ब‍िहारी वाजपेयी की कार के पीछे भागे शेखर सुमन, फिर जो हुआ कभी नहीं भूला एक्टर

शेखर ने कहा कि वो लोगों के किरदार 'इमपर्सनेट' करते थे, 'मिमिक' नहीं क्योंकि वो महज नकल नहीं उतारते थे, बल्कि उनके किरदार निभाते थे. शेखर सुमन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी एक ऐसी कहानी भी बताई जो वो कभी नहीं भूल सकते.

आज तक 23 Apr 2024 2:22 pm

Kabir Singh के लिए Kiara Advani नहीं ये हसीना थी मेकर्स की पसंद, आज Akshay के साथ काम करने के बाद भी नही चमका करियर

Kabir Singh के लिए Kiara Advani नहीं ये हसीना थी मेकर्स की पसंद,आज Akshayके साथ काम करने के बाद भी नही चमका करियर

समाचार नामा 23 Apr 2024 2:19 pm

किराए के कपड़े पहनते हैं बॉलीवुड सेलेब्स:आयुष्मान खुराना ने खोला राज, बोले- पूरा बॉलीवुड रेंट पर है, इतने कपड़े कोई नहीं खरीदता

अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है कि बॉलीवुड में ज्यादातर लोग इतने मंहगे और स्टाइलिश कपड़े कैसे पहनते हैं। ऐसा बहुत ही रेयर होता है, जब वो अपने कपड़े रिपीट करते हों। ऐसे में आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड की पोल खोल दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ट्रेंड के साथ बने रहने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स कपड़े खरीदते नहीं हैं, बल्कि रेंट पर लेते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें दिलजीत दोसांझ का ड्रेसिंग स्टाइल बहुत पसंद है। बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा- पूरा बॉलीवुड रेंट पर है। आपको क्या लगता है, हम इतने कपड़े खरीदते हैं? हम स्टाइलिश हायर करते हैं, वो कपड़े मंगवाते हैं, और फिर वापस कर देते हैं। हम इतने सारे कपड़े कहां से लेंगे। दिलजीत की तारीफ करते हुए आयुष्मान ने कहा- मुझे दिलजीत का स्टाइल बहुत ज्यादा पसंद है। आज दुनिया भर में लोग उन्हें जानते हैं। मैं पूरे पंजाब के लिए बहुत खुश हूं। उन्होंने पंजाब को ग्लोबल स्टेज तक पहुंचाया है। वो बहुत ज्यादा ही अच्छे हैं। आयुष्मान अपने भाई अपारशक्ति खुराना के फैशन सेंस की तारीफ करते हुए बोले कि उनका फैशन सेंस शुरू से ही काफी अच्छा रहा है। लेकिन मुझे पहले से ही फैशन में उतना इंटरेस्ट नहीं रहा है। हां, मेरे प्रोफेशन के हिसाब से मुझे फैशन फॉलो करना पड़ता है, फिर भी मैं उसमें बहुत ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेता हूं। लेकिन मेरे छोटे भाई अपारशक्ति का फैशन सेंस बहुत अच्छा है। जब मैं शुरुआत में एंकरिंग किया करता था, तो उसे अपना स्टाइलिस्ट बनाता था। मैं उससे कहता था कि तुम मेरा स्टाइल कर दो। इससे घर का पैसा घर में ही रह जाएगा। आयुष्मान खुराना का वर्कफ्रंट आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो सौरव गांगुली की बायोपिक के अलावा जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर 2' में उनके काम करने की चर्चा है। फिलहाल आयुष्मान खुराना का फोकस अपने म्यूजिक करियर पर है। उन्होंने वार्नर म्यूजिक इंडिया से हाथ मिलाया है। उनका गाना 'अंख दा तारा' हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 2:11 pm

शाहरुख खान के लंदन-दुबई वाले घर में क्यों नहीं रुकते है चंकी पांडे? खुद कह डाली ये बड़ी बात

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर स्टार्स चंकी पांडे और शाहरुख खान के बहुत पुराने दोस्त हैं। वह शाहरुख और गौरी को उस समय से जानते हैं जब दोनों मुंबई में नए थे। चंकी के भाई चंकी एवं शाहरुख के बीच तबसे ही दोस्ती है। एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने कहा कि उन्हें शाहरुख खान पर गर्व है। चंकी ने कहा कि उनकी पत्नी भावना जब लंदन या दुबई जाती हैं तो शाहरुख खान के घर रुकती हैं किन्तु वह होटल में रुकना पसंद करते हैं। चंकी पांडे ने इसका कारण भी बताया। चंकी पांडे पहले भी बता चुके हैं कि शाहरुख बहुत मेहनती हैं। जब वह स्टार नहीं थे उन्हें तब ही पता था कि वह कुछ बड़ा करेंगे। चंकी पांडे ने बताया कि वह लंदन या दुबई जाने पर शाहरुख खान की लग्जरी प्रॉपर्टी में क्यों नहीं रुकते। चंकी ने कहा, भावना और दूसरे लोग लंदन और दुबई में शाहरुख के घर रुके हैं। एक- दो बार मैं भी रुका हूं मगर मैं होटल में रुकना पसंद करता हूं। मुझे किसी के घर रुकना पसंद है किन्तु मैं एक मेसी (अस्त-व्यस्त रहने वाला) इंसान हूं। मुझे पता है कि वे लोग मुझे 2 दिन में ही घर से निकालकर बाहर कर देंगे। चंकी ने कहा, हालांकि मैं शाहरुख के घर रुका हूं। उसका घर बहुत प्यारा है। मुझे उन पर बहुत गर्व है। चंकी पांडे को लोग कंजूस बोलते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों हुआ। चंकी ने कहा, उस समय हर कोई सिगरेट पीता था तथा हर कोई सिगरेट छोड़ना भी चाहता था। तो सेट पर कोई सिगरेट नहीं लाता था। मगर मैं सिगरेट नहीं छोड़ना चाहता था तो अपना पैकेट लेकर जाता था। हर कोई मेरे पैकेट से सिरगरेट लेता था। मुझे अहसास हुआ कि प्रतिदिन 5 से 6 पैकेट समाप्त हो जा रहे हैं। मेरी कंजूसी वहीं से आरम्भ हुई। बड़े मियां छोटे मियां के लिए एक्ट्रेस को खाना पड़ा नॉन वेज, बोली- 'मैं बहुत डर गई थी कि...' डीपफेक वीडियो मामले पर रणवीर सिंह ने लिया एक्शन, दर्ज कराई FIR इस अदाकारा संग रिलेशनशिप में है बादशाह! सामने आया दिल छू लेने वाला VIDEO

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 23 Apr 2024 2:05 pm

'पापा कहते हैं' की रीमेक लॉन्च में इमोशनल हुए आमिर खान, वायरल हुआ VIDEO

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' में वर्ष 1988 में आई आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का गाना 'पापा बोलते हैं' का रीमेक सम्मिलित किया गया है। गानें की लॉन्चिंग में राजकुमार राव के साथ आमिर खान उपस्थित थे तथा स्क्रीनिंग के चलते वो सेंटी होते दिखाई दिए। सिर्फ आमिर खान ही नहीं ट्रेड विशेषज्ञ कोमल न्हाटा भी अपने जज्बातों को रोक नहीं सके। तत्पश्चात, आमिर खान ने उनसे कुछ ऐसा कहा कि दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाई। ध्यान हो कि 'कयामत से कयामत तक' आमिर खान की डेब्यू फिल्म थी तथा इसका गाना 'पापा कहते हैं ऐसा नाम करेगा' सुपरहिट रहा था। अब इसे बायोपिक फिल्म 'श्रीकांत' में एक रीमेक सॉन्ग के तौर पर सम्मिलित किया गया है। गानें की लॉन्चिंग के चलते का एक वीडियो वायरल है जिसमें आमिर खान को दर्शकों में बैठकर अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने का प्रयास करते देखा जा सकता है। आमिर खान गानें को एन्जॉय कर रहे हैं तथा कुछ ही देर बाद वो क्लैप करना शुरू कर देते हैं। View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) वही इसी इवेंट का एक और वीडियो वायरल है जिसमें आमिर खान एक पत्रकार को हंसाने का प्रयास कर रहे हैं। असल में सॉन्ग की स्क्रीनिंग के पश्चात् एक जर्नलिस्ट भावुक हो गए तथा अपना सवाल पूछने के चलते उनका गला रुंध गया। राजकुमार राव ने उन्हें पानी की बोतल पास की एवं आमिर खान ने कोमल को गुदगुदाने का प्रयास करते हुए कहा, कोमल एक दफा मैंने शुरू किया ना, फिर बंद नहीं होता है। संभाल कर। आमिर खान अपने रोना शुरू करने की बात कह रहे थे। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) भावुक हुए पत्रकार ने कहा, मैं कई बार फिल्में देखने के दौरान रो पड़ता हूं। मगर एक इवेंट में लोगों को भावुक कर देना सरल काम नहीं है। मुझे लगता है कि आप लोगों ने एक ब्लॉकबस्टर तैयार की है। यदि इस फिल्म से जुड़ा एक इवेंट लोगों को इस हद तक भावुक कर सकता है तो फिर कल्पना कीजिए कि फिल्म क्या करेगी। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही मैंने अपने एक एग्जिबिटर दोस्त से कहा था कि यह फिल्म हर जगह बुक कर लेना। शाहरुख खान के लंदन-दुबई वाले घर में क्यों नहीं रुकते है चंकी पांडे? खुद कह डाली ये बड़ी बात बड़े मियां छोटे मियां के लिए एक्ट्रेस को खाना पड़ा नॉन वेज, बोली- 'मैं बहुत डर गई थी कि...' डीपफेक वीडियो मामले पर रणवीर सिंह ने लिया एक्शन, दर्ज कराई FIR

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 23 Apr 2024 2:05 pm

सेल्स गर्ल बनी श्रद्धा कपूर, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

बॉलीवुड फिल्मों की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर एक कमाल की अदाकारा होने के साथ एक टैलेंटेड सेल्स गर्ल भी हैं। यह हम नहीं उनके वो प्रशंसक बोल रहे हैं जिन्होंने हाल ही में पोस्ट किया उनका वीडियो देखा। दरअसल श्रद्धा कपूर उनके नए जूलरी ब्रांड के पुणे वाले स्टोर पर बतौर सेल्स गर्ल काम करती दिखाई दी। स्टोर में आ रहे ग्राहकों को वो जूलरी दिखा रही थीं तथा उन्हें प्रोडक्ट खरीदने के लिए राजी कर रही थीं। श्रद्धा कपूर ने अपना यह वीडियो साझा करते हुए लिखा- 10 में से कितने मार्क्स? मेरी पहली बिक्री। श्रद्धा कपूर ने बताया है कि उन्होंने 10 हजार 900 रुपये की जूलरी बेची। श्रद्धा कपूर वीडियो में बता रही हैं कि सेल्स लगता सरल है मगर होता नहीं है। फिर वीडियो में उन्हें स्टोर के अंदर ग्राहकों को जूलरी खरीदने के लिए राजी करने का प्रयास करते देखा जा सकता है। श्रद्धा कपूर एक आंटी को ब्रेसलेट एवं नेकलेस बेचने का प्रयास करती नजर आ रही हैं। वो उन्हें समझा रही हैं कि वो किन मौकों पर इसे पहन सकती हैं तथा कैसे यह उनके ऊपर बहुत खूबसूरत लग रहा है। View this post on Instagram A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor) श्रद्धा कपूर वीडियो के अंत में बोलती हैं, मेरा फर्स्ट टाइम था। आप लोग करोगे तो पता चलेगा। उन सभी लोगों को सलाम है जो सेल्स का काम करते हैं। वीडियो पर भर-भरकर कमेंट आए हैं। एक यूजर ने लिखा, मैम आप तो क्रेडिट कार्ड भी बेचोगी तो लोग ले लेंगे। एक अन्य व्यक्ति ने हंसने वाला इमोजी बनाकर लिखा, थोड़ा बहुत डिसकाउंट मिलेगा मैम? दूसरे शख्स ने लिखा, बस आप पता बता दो। मैं कल ही ट्रेन पकड़ लूंगा। इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए है। 'पापा कहते हैं' की रीमेक लॉन्च में इमोशनल हुए आमिर खान, वायरल हुआ VIDEO शाहरुख खान के लंदन-दुबई वाले घर में क्यों नहीं रुकते है चंकी पांडे? खुद कह डाली ये बड़ी बात बड़े मियां छोटे मियां के लिए एक्ट्रेस को खाना पड़ा नॉन वेज, बोली- 'मैं बहुत डर गई थी कि...'

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 23 Apr 2024 2:05 pm

इस मशहूर अदाकारा के स्टारडम से इनसिक्योर हो कर मनीषा कोइराला ने रिजेक्ट कर दी थी ये बड़ी फिल्म

जाने माने मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी हीरामंडी अगले सप्ताह नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। इस सीरीज में कोठेवाली मल्लिका जान बनी मनीषा कोइराला ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित के स्टारडम से इनसिक्योर होने की बात कबूल की है। अपने इंटरव्यू के चलते मनीषा कोइराला ने बताया कि सिर्फ माधुरी से डर के कारण उन्होंने यश चोपड़ा की बड़ी फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। इस फिल्म को रिजेक्ट करने का पछतावा आज भी उन्हें है। हालांकि, बाद में जब उन्होंने लज्जा में साथ काम किया तब वो असली माधुरी को समझ पाई। मनीषा कोइराला ने कहा- 'मुझे अपने करियर में एक पछतावा यह है कि मैंने यश चोपड़ा की फिल्म नहीं की। मुझे माधुरी जी के खिलाफ खड़ा किया गया था तथा मैं डर गई थी। मैं उस प्रोजेक्ट से पीछे हट गई।’ ये फिल्म यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म दिल तो पागल है थी। आगे मनीषा कोइराला ने राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया जहां उन्हें समझ आया कि अभिनेत्री को लेकर उनकी चिढ़ और इनसिक्योरिटी गलत थी। इस बारे में मनीषा कोइराला ने कहा- ‘माधुरी जी बहुत अच्छी इंसान और एक्ट्रेस हैं। मुझे इनसिक्योर होने की कोई आवश्यकता नहीं थी। मुझे लगता है कि जब आपके सामने एक मजबूत एक्टर होता है, तो आप अच्छी परफॉरमेंस ही देते हो। वो आपको अच्छा परफॉर्म करने के लिए मोटिवेट करते हैं। वह उम्र एवं अनुभव से आता है। मुझे उस फिल्म में माधुरी जी एवं रेखा जी के साथ काम करना भी अच्छा लगा।’ बता दें, मनीषा कोइराला अब संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में मल्लिका जान की भूमिका में दिखाई देने वाली है। ये कहानी भारत पाकिस्तान बंटवारे से पहले लाहौर के रेड लाइट एरिया हीरामंडी की है। सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख एवं शरमं सहगल जैसी अभिनेत्रियां दिखाई देने वाली हैं। 1 मई से ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी। सेल्स गर्ल बनी श्रद्धा कपूर, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग 'प्राइवेट पार्ट्स पर बेवजह जूम करते हैं फोटोग्राफर्स', पैपराजी पर भड़की नोरा फतेही 'पापा कहते हैं' की रीमेक लॉन्च में इमोशनल हुए आमिर खान, वायरल हुआ VIDEO

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 23 Apr 2024 2:05 pm

‘हमारा फेंका खाकर कुत्ता भी बुलडॉग बन जाता है’,इस ताने से छलनी हुए राजेश खन्ना

सुपरस्टार राजेश खन्ना की पहली फिल्म 'आखिरी खत' थी. यह साल 1966 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना ने 180 फिल्मों और 163 फीचर फिल्मों में काम किया. 128 फिल्मों में उन्होंने लीड भूमिका निभायी जबकि 22 फिल्मों में डबल रोल अन्य फिल्मों में 17 छोटी-छोटी फिल्मों में भी काम किया. तीन साल 1969-71 के अंदर 15 सोलो हिट देकर वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए थे. हालांकि इस बारे में बेहद कम लोगों को पता होगा कि जब राजेश खन्ना सुपरस्टार बनने के कगार पर थे तब उनका 50-60 के सुरस्टार ने काफी बेइज्जती कर दी थी. उनकी तुलना एक कुत्ते से कर डाली थी.

न्यूज़18 23 Apr 2024 2:01 pm

बेटी की लव लाइफ पर चंकी पांडे ने की बात:कहा- 'अनन्या 25 साल की हैं, मुझसे ज्यादा पैसे कमाती हैं, वे जो चाहें कर सकती हैं'

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने अपनी बेटी अनन्या पांडे की पर्सनल लाइफ पर बात की है। एक इंटरव्यू में चंकी ने कहा है कि वो अपनी 25 साल की बेटी को कंट्रोल नहीं करते और उन्हें अपने फैसले लेने देते हैं। चंकी ने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए अनन्या की तारीफ की है। एक इंटरव्यू में चंकी से अनन्या के आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर सवाल किए गए थे। उन्होंने इस बारे में कहा, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। अनन्या 25 साल की हैं और मुझसे ज्यादा पैसे कमा रही हैं। वे जो चाहें कर सकती हैं। मैं कैसे अपनी 25 साल की बेटी को कुछ कहने की हिम्मत कर सकता हूं। बेटी के इंटिमेट सींस से नहीं परेशानी: चंकी चंकी को फिल्मों में अनन्या के इंटिमेट सींस करने से भी कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, मैं इसमें ओके हूं। मैंने हॉलीवुड फिल्मों में भी ऐसे सींस देखे हैं। इसमें कोई नुकसान नहीं है और हमें ये एक्सेप्ट करना पड़ेगा। चंकी से जब पूछा गया कि क्या उनकी बेटियां उनसे सलाह मांगती हैं तो उन्होंने कहा, मेरी दोनों बेटियां अपनी मां भावना के करीब हैं। जब उन्हें किसी चीज की जरूरत होती है तो वो मुझे कॉल कर लेती हैं। उन्हें जब भी मेरी सलाह की जरूरत पड़े, मैं मौजूद रहता हूं। चंकी ने की अनन्या की तारीफ चंकी ने बेटी अनन्या की तारीफ करते हुए कहा, सबसे बड़ा प्राउड मोमेंट वो था जब उसे अपनी पहली फिल्म मिली। मुझे लगता है कि मेकर्स को लगा था कि वो बहुत छोटी है लेकिन जब उसने ऑडिशन दिया तो उसे फिल्म मिल गई। फैमिली प्रेशर की वजह से मैंने उसका एडमिशन न्यूयॉर्क और लॉस एंजिलिस के कॉलेज में कराया था। 6 महीने तक करीब 500 डॉलर्स तक फीस भी भरी क्योंकि लगता था कि पता नहीं बॉलीवुड में अगर कुछ ना हो पाया तो क्या होगा। लेकिन मुझे बेहद खुशी हुई जब उसे अपने दम पर पहली फिल्म मिली। डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं अनन्या वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या ने 2016 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, पिछले साल उन्हें ‘ड्रीमगर्ल-2’ और 'खो गए हम कहां' जैसी फिल्मों में देखा गया था। इन दिनों वे ‘कंट्रोल’ और ‘शंकरा’ जैसी फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। लव लाइफ की बात करें तो इन दिनों अनन्या आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों ने भले ही अभी तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है पर ये कई मौकों पर साथ नजर आते हैं। यहां तक कि अनन्या ने पिछले साल अपना बर्थडे भी आदित्य रॉय कपूर के साथ मालदीव में मनाया था।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 1:49 pm

छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल करना इस एक्टर को पड़ गया भारी, बेटे को ये नाम देने पर हुए जबरदस्त तरीके से ट्रोल

एक्टर्स अपने रोल के लिए चूजी माने जाते हैं। वह स्क्रीन पर कोई भी रोल प्ले करें वह भूमिका उनके स्टारडम को और बढ़ा भी सकती है या उससे जुड़ी कोई कंट्रोवर्सी भी हो सकती है। ऐसा ही कुछ एक्टर चिन्मय मंडलेकर के साथ भी हुआ। कई फिल्मों में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल प्ले करने वाले चिन्मय मंडलेकर ने तय किया है कि वह अब यह रोल नहीं करेंगे।

जागरण 23 Apr 2024 1:13 pm

Kalki 2898 AD: इस जगह मिलते हैं अश्वत्थामा, बस पूरी करनी पड़ती है ये शर्त, 'कल्कि' की हुई है शूटिंग

कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD) के टीजर रिलीज के साथ ही अमिताभ बच्चन चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में बिग बी के गेट- अप के साथ- साथ उनका किरदार चर्चा में बना हुआ है। कल्कि 2898 AD में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का रोल निभा रहे हैं। टीजर रिलीज के बाद फिल्म से जुड़ा नया वीडियो जारी किया गया है।

जागरण 23 Apr 2024 1:04 pm

डीपफेक का शिकार हुए अल्लू अर्जुन, कांग्रेस का प्रचार करते दिखे

अब इस मामले में दक्षिण भारत के सुपर सितारे अल्लूअर्जुन का नाम भी जुड़ गया है। प्राप्त समाचारों के अनुसार पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन का एक वीडियोसोशल मीडिया पर वायरल होरहा है, जिसको लेकरडीपफेक की बात कहीजा रही है।.....

खास खबर 23 Apr 2024 12:48 pm

80 साल की उम्र में इस मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस को मिला पद्मश्री, 40 की उम्र में की थी पहली फिल्म

80 साल की उम्र में इस मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस को मिला पद्मश्री,40 की उम्र में की थी पहली फिल्म

समाचार नामा 23 Apr 2024 12:45 pm

'लोगों को लगता है कि मेरे पास दिमाग नहीं है...' Salman Khan के जीजा का छलका दर्द, एक्टर ने बताया घर का सच

बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने लुक्स और काम की बदौलत सोशल मीडिया पर ठीकठाक फैन फॉलोइंग बना ली है। इन दिनों वह रुसलान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह आयुष शर्मा की पहली फिल्म है जो खान फैमिली के प्रोडक्शन के बाहर की है। ऐसे में आयुष इस मूवी का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।

जागरण 23 Apr 2024 12:25 pm

अब जाकर सामने आई Diljit Dosanjh की गुपचुप शादी की पूरी सच्चाई, सिंगर की कथित पत्नी ने खोल दिया पूरा राज

अब जाकर सामने आई Diljit Dosanjh कीगुपचुप शादी की पूरी सच्चाई, सिंगर कीकथित पत्नी ने खोल दिया पूरा राज

समाचार नामा 23 Apr 2024 12:24 pm

राजकुमार राव की आगामी फिल्म Srikanth 'पापा कहते हैं' सॉन्ग लॉन्च पर रो पड़े Aamir Khan, वायरल हुआ वीडियो

राजकुमार राव की आगामी फिल्म Srikanth'पापा कहते हैं' सॉन्ग लॉन्च पर रो पड़े Aamir Khan, वायरल हुआ वीडियो

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 12:15 pm

Arpita को 'काली' बुलाने वालों पर फूटा Aayush Sharma का गुस्सा, एक्टर का करारा जवाब सुन कई यूजर्स को लग जाएगी मिर्ची

Arpita को'काली' बुलाने वालों पर फूटा Aayush Sharma का गुस्सा, एक्टर का करारा जवाब सुन कई यूजर्स को लग जाएगी मिर्ची

समाचार नामा 23 Apr 2024 12:09 pm

'लवयात्री' के फ्लॉप होने पर रोए थे आयुष शर्मा:सलमान से फोन पर मांगी थी माफी, बोले- मैंने आपके सारे पैसे डूबा दिए

आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे लोग उनके ऊपर आरोप लगाते हैं, कि उन्होंने ब्रेक पाने के लिए अर्पिता खान से शादी की। आयुष ने सलमान से अपनी शुरुआती मुलाकात के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि जब सलमान से उनकी मुलाकात हुई थी, तो उन्होंने साफतौर पर कहा था कि वो एक्टर नहीं बनना चाहते हैं। आयुष ने सलमान से कहा था- मैंने 300 ऑडिशन दिए, लेकिन 2 ऑडिशन में भी सिलेक्ट नहीं हुआ। मुझे नहीं लगता मैं ये कर सकता हूं। इस पर सलमान ने आयुष से कहा था- तुम्हारी ट्रेनिंग अच्छी नहीं है, मैं तुम्हें ट्रेनिंग दूंगा। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान आयुष ने कहा- शादी के अलावा लोग कहते हैं कि मैं सलमान भाई के पैसे उड़ा रहा हूं। क्या मुझे अपनी इनकम टैक्स डिटेल्स शेयर करनी चाहिए? आयुष बताते हैं कि जब 'लवयात्री' के दौरान सलमान भाई ने मुझे फोन किया तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने कहा सॉरी कि मैंने आपके इतने पैसे उड़ा दिए। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम पागल हो गए हो। लेकिन जब 'अंतिम' के डिजिटल राइट्स सैटेलाइट और ओटीटी प्लेटफार्मों को बेचे गए, तो मुझे थोड़ा बेहतर महसूस हुआ। आयुष ने ये भी बताया कि एक समय था, जब उनके पास नाश्ता खरीदने तक के पैसे नहीं थे। क्योंकि उनके पिता एक्टर बनने के फैसले के खिलाफ थे। उन्होंने शेयर किया- जब 'अंतिम' रिलीज हुई, तो मैं बांद्रा के ‘अयाज’ रेस्टोरेंट में था। मैं ‘अयाज’ में पिछली बार तब गया था, जब मेरे पास सिर्फ 20 रुपये थे, तो मैंने रात में अपना आखिरी डिनर वहीं किया। उसके बाद मेरे पास नाश्ते के लिए पैसे नहीं थे। इस बार भी मैं अयाज रेस्टोरेंट में था और मुझे फोन आया कि फिल्म के सैटेलाइट और बाकी सभी राइट्स बिक गए हैं। जब मैंने उसकी कीमत सुनी, तो मैं खुश था कि हम पैसा कमाने वाले हैं, इस फिल्म से हमें प्रॉफिट हुआ था। इसके पहले तक मेरे ऊपर एक अलग प्रेशर था। बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना चाहता हूं- आयुष शर्मा आयुष ने 18 नवंबर 2014 को अर्पिता खान से शादी की। उनके दो बच्चे बेटी आयत और बेटे आहिल हैं। आयुष ने कहा कि अब उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या कहेंगे। अब उनका ध्यान अपने दोनों बच्चों को अच्छी परवरिश देने पर है। उन्होंने कहा- सलमान भाई बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने कभी भी मुझसे पैसे के बारे में जिक्र नहीं किया, उन्होंने कभी नहीं कहा- तुम्हारी वजह से इतने पैसे डूब गए। आखिर में आयुष ने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि मैं सलमान भाई का पैसा उड़ाता हूं, तो उन लोगों को मैं बताना चाहता हूं। मैंने उनसे कभी पैसे नहीं लिए हैं। लेकिन मुझे इसकी सफाई देने की जरूरत नहीं है। अब मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। मेरे लिए जो मायने रखता है वो ये है कि क्या मैं अपने बच्चों की स्कूल फीस भर सकता हूं, क्या मैं उन्हें अच्छा घर, अच्छी परवरिश दे सकता हूं। मैं उनके लिए एक अच्छा पिता बनना चाहता हूं।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 12:06 pm

'IPL देख लिया, अब...' MI को फिर मिली RR से हार, तो अमिताभ ने किया ये पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट के दीवाने हैं. वह अक्सर मुंबई में होने वाले मैच को देखने जाते हैं. बीती शाम हुए राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन के बीच मुकाबले को भी वह देखने पहुंचे थे. मैच में मुंबई इंडियंस की हार हुई. उन्होंने इस पर पोस्ट किया.

न्यूज़18 23 Apr 2024 12:01 pm

अर्पिता खान को 'काली' बुलाने वालों को आयुष शर्मा का करारा जवाब, कई यूजर्स को बात सुनकर लग सकती है तीखी मिर्ची

Aayush Sharma इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रुसलान का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में वह दमदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में फिल्म के लिए दिए गए इंटरव्यू में आयुष शर्मा ने अपने परिवार और सलमान खान को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने हाल ही में अर्पिता खान को काली बुलाने वालों की भी अच्छे से क्लास लगा दी।

जागरण 23 Apr 2024 11:17 am

Manoj Bajpayee: 'सिर्फ एक बंदा काफी है' जैसी छाप छोड़ेगी 'भैया जी'! फिल्म पर मनोज बाजपेयी ने कही ये बात

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) आज 23 अप्रैल को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर आकर एक्टर बेहद खुश हैं क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने एक लंब वक्त पूरा कर लिया है। बर्थडे पर मनोज कहते हैं बढ़ती उम्र के साथ मैं बूढ़ा जरूर हो रहा हूं लेकिन यह जन्मतिथि खास है क्योंकि इस साल इंडस्ट्री में मेरे तीस साल पूरे हुए हैं।

जागरण 23 Apr 2024 11:08 am

फिल्म 'श्रीकांत' का गाना 'पापा कहते हैं' हुआ लॉन्च:इवेंट में आमिर हुए इमोशनल, राजकुमार राव समेत सभी एक्टर्स ने नेत्रहीन बैंड के साथ गाया गाना

राजकुमार राव की अपकमिगं फिल्म 'श्रीकांत: आ रहा है सबकी आंखें खोलने' के नए गाने के लॉन्च इवेंट में आमिर खान बतौर गेस्ट पहुंचे। सॉन्ग लॉन्च के मौके पर आमिर को इमोशनल होते देखा गया। दरअसल, ये गाना 1988 में रिलीज हुई, आमिर की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के फेमस गाने ‘पापा कहते हैं’ का नया वर्जन है। नेत्रहीन बैंड के लाइव परफॉर्मेंस को देखने के बाद आमिर खान इमोशनल होते नजर आए। बैंड के साथ आमिर, राजकुमार राव, उदित नारायण समेत वहां मौजूद सभी लोग ये गाना गा रहे थे। आमिर खान, राजकुमार राव और अलाया एफ के अलावा फिल्म की पूरी टीम मौके पर नजर आई। इवेंट की सबसे खास बात ये थी कि ये गाना नेत्रहीन बैंड द्वारा परफॉर्म किया गया। बता दें, 'कयामत से कयामत' के गाने को उदित नारायण ने गाया था। अब 36 साल बाद इस गाने का नया वर्जन आया है। इस इवेंट में खुद श्रीकांत बोल्ला भी शामिल हुए। आमिर और राजकुमार राव को उनके साथ बैठे हुए देखा गया। गाना लॉन्च के मौके पर राजकुमार मल्टी-कलर शर्ट में दिखाई दिए, जिसके साथ उन्होंने नीली पैंट और बेज जूते पहने थे। उनके अलावा एक्ट्रेस अलाया डिजाइनर क्रॉप टॉप और पलाजो सेट में नजर आईं। इस फिल्म के डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी हैं। फिल्म में राजकुमार के अलावा अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर जैसे एक्टर्स की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 10:25 am

80s और 90s के दिग्गज अभिनेता Mithun Chakraborty को मिला पद्म भूषण पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया पुरस्कार, देखे Video

80s और 90s के दिग्गज अभिनेताMithun Chakraborty को मिलापद्म भूषण पुरस्कार,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया पुरस्कार, देखे Video

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 10:15 am

इस हफ्ते गर्मी में बाहर जाने की नहीं पड़ेगी जरुरत, OTT पर धूम मचाने आ रही एक्शन-थ्रिल से भरपूर ये फिल्में और सीरीज

इस हफ्तेगर्मी में बाहर जाने की नहीं पड़ेगी जरुरत, OTT पर धूम मचाने आ रही एक्शन-थ्रिल से भरपूर ये फिल्में और सीरीज

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 10:00 am

बेशुमार दौलत के माइक है Salman Khan के जीजा Aayush Sharma, लग्जरी गाड़ियां और आलिशान बंग्ला के साथ करोड़ों में है Networth

बेशुमार दौलत के माइक है Salman Khan के जीजा Aayush Sharma,लग्जरीगाड़ियां और आलिशान बंग्ला के साथ करोड़ों में है Networth

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 8:45 am

दूसरे सोमवार बॉक्स ऑफिस पर चारो खाने चित हुई अजय देवगन की फिल्म Maidaan, लाखों में सिमट कर रह गई फिल्म

दूसरे सोमवार बॉक्स ऑफिस पर चारो खाने चित हुई अजय देवगन की फिल्मMaidaan, लाखों में सिमट कर रह गई फिल्म

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 8:32 am

पाकिस्तानी कलाकारों के लिए मशहूर वेटरन एक्ट्रेस Mumtaz ने सरकार से की ये ख़ास अपील, जानिए क्या है एक्ट्रेस की मांगे ?

पाकिस्तानी कलाकारों के लिए मशहूर वेटरन एक्ट्रेस Mumtaz ने सरकार से की ये ख़ास अपील, जानिए क्या है एक्ट्रेस की मांगे ?

समाचार नामा 23 Apr 2024 8:30 am

'प्राइवेट पार्ट्स पर जूम करते हैं....' पैपराजी को लेकर ये क्या बोल गई Nora Fatehi ? जाने एक्ट्रेस ने क्यों खी ऐसी बात

'प्राइवेट पार्ट्स पर जूम करते हैं....'पैपराजी को लेकर ये क्या बोल गई Nora Fatehi ? जाने एक्ट्रेस ने क्यों खी ऐसी बात

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 8:25 am

12 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर रेंगने के लिए मजबूर हुई Bade Miyan Chhote Miyan, सोमवार को धड़ाम हुआ कलेक्शन

12 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर रेंगने के लिए मजबूर हुई Bade Miyan ChhoteMiyan, सोमवार को धड़ाम हुआ कलेक्शन

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 8:00 am

Shamshad Begum Death Anniversary : हिन्दू से शादी, लाइमलाइट से नफरत, फैली मौत की झूठी खबर, कुछ ऎसी बीती शमशाद बेगम की जिंदगी

Shamshad Begum Death Anniversary : हिन्दू से शादी, लाइमलाइट से नफरत, फैली मौत की झूठी खबर, कुछ ऎसी बीती शमशाद बेगम की जिंदगी

समाचार नामा 23 Apr 2024 8:00 am

Dev Patel Birthday Special : सेकेंड ऑप्शन के तौर पर हमेशा सुपरहिट रहे है देव पटेल, कई बार लग चुका है ये संगीन आरोप

Dev Patel Birthday Special : सेकेंड ऑप्शन के तौर पर हमेशा सुपरहिट रहे है देव पटेल, कई बार लग चुका है ये संगीन आरोप

मनोरंजन नामा 23 Apr 2024 7:00 am

Shweta Menon Birthday Special : बिग बी से शादी की इच्छा, 10 साल की उम्र में मोहब्बत का इजहार, हैरान कर देंगे बर्थडे गर्ल के ये किस्से

Shweta MenonBirthday Special :बिग बीसे शादी की इच्छा,10 साल की उम्रमेंमोहब्बत का इजहार, हैरान कर देंगे बर्थडे गर्ल के ये किस्से

समाचार नामा 23 Apr 2024 7:00 am

‘द साबरमती रिपोर्ट’ को अमूल मोहन​​​​​​​ ने बताया सेंसिटिव सब्जेक्ट:बोले - हमारी राइटिंग टीम ने फिल्म लिखते समय बहुत ही फूंक - फूंक के कदम रखा

डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। यह फिल्म गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के जलने की जांच करने वाले दो पत्रकारों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की मुख्य भूमिकाएं हैं। रंजन चंदेल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है। वहीं, अमूल वी मोहन और अंशुल वी मोहन फिल्म के को - प्रोड्यूसर हैं। हाल ही में अमूल वी मोहन ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है, इसके आप को - प्रोड्यूसर हैं। कैसा लग रहा है ? बहुत अच्छा लग रहा है। जब हमने इस फिल्म पर काम करने के बारे में सोचा था। तभी से हमारा आइडिया बहुत क्लीयर था कि क्या करना है। यह इतना सेंसिटिव सब्जेक्ट है कि किसी और मोड़ पर लेकर नहीं जा सकते। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है। हकीकत में जो हुआ हमने फिल्म फिल्म में वही दिखाया है। हमारी राइटिंग टीम ने फिल्म को लिखने के समय बहुत ही फूंक - फूंक के कदम रखा। इसका आइडिया कहां से आया ? फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के लेखक असीम अरोरा सर से मैं डिस्कस करता रहता था। उसी दौरान ख्याल आया कि इस विषय पर फिल्म बनानी चाहिए। मैंने, अंशुल और असीम सर ने डिसाइड किया कि इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाते हैं। हमने सोचा कि स्क्रिप्ट एकता कपूर के पास भेजते हैं। देखते हैं क्या समझ में आता है। एकता ने स्क्रिप्ट पढ़ी और फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हो गईं। इस फिल्म को 2020 जुलाई- अगस्त में फ्लोर पर लेकर जाने वाले थे। मार्च में लॉक डाउन लग गया और हम फ्लोर पर नहीं जा पाए। मार्च 2021 में फिल्म को फ्लोर पर लेकर गए। एक साल हम लेट थे। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में सबसे बड़ा चैलेंज क्या रहा ? इस फिल्म में सबसे बड़ा चैलेंज यह था कि राइटर के साथ मिलकर कैसे रिसर्च किया जाए। इस फिल्म के बारे में जब रिसर्च की थी तो हमने टीवी जर्नलिस्ट से बात की। उससे हमने बहुत ही दिलचस्प चीजें पता चली है। ऐसी कहानी को कहते समय अगर हम थोड़ा सा भी भटक जाते तो फिल्म अपना सुर छोड़ देती। इसमें डायरेक्टर रंजन चंदेल और एकता कपूर का विजन जानना जरूरी था। एकता बहुत ही क्रिएटिव हैं। आर्टिस्टस को लॉक करना, उनके काम करने का स्टाइल, सब कुछ ध्यान में रखकर चलना पड़ा था। यह बहुत ही सेंसिटिव टॉपिक है, इसमें एक समुदाय के लोग नाराज भी हो सकते हैं और एक समुदाय को अच्छी लग सकती है। यह सब बैलेंस कैसे किया आपने ? आपका यह सवाल एक दम वैलिड है। यह ऐसा सब्जेक्ट है कि यह बहुत ही आसानी से इधर - उधर जा सकती थी। लेकिन हमने पूरी बात बहुत ही ईमानदारी के साथ रखी है। किसी भी समुदाय के लोगों को अच्छा भी लग सकता है और बुरा भी लग सकता है। इसे कैसे बैलेंस किया जाए, इसके लिए जरूरी यह था कि उस स्थिति को कैसे क्रैक किया जाए । यह फिल्म पहले 3 मई को रिलीज होने वाली थी ऐसी चर्चा है कि सेंसर बोर्ड को कुछ सीन को लेकर आपत्ति है, इसलिए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जा रही है ? यह सब अफवाहें हैं, अभी तो सेंसर के लिए सिर्फ फिल्म का टीजर भेजा था। जब हमने फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की थी तब तक चुनाव के डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई थी । बॉलीवुड में 52 सप्ताह हैं, 200- 250 फिल्में बनानी हैं तो कैसे रिलीज करोगे। बहुत सारी चीजें देखने पड़ती है, लेकिन जल्द ही फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करेंगे । विक्रांत मैसी पहले से ही दिमाग में थे या किसी और को सोचा था ? जब हमारी स्क्रिप्ट पूरी हो गई तब हम लोग डिस्कस कर रहे थे कि किसके पास जाएं। अंशुल ने विक्रांत के नाम का सुझाव दिया था। विक्रांत को नहीं पता था कि हम लोग इस सब्जेक्ट को लेकर आ रहे हैं। विक्रांत का रोल जिस तरह का फिल्म में है उसे उन्होंने बहुत ही बढ़िया तरीके से निभाया है। आप का जर्नलिस्ट का बैकग्राउंड रहा है, कहीं ना कहीं वो बात फिल्म के लिए आपको आगे ला रही थी ? मेरे डैड विकास मोहन ने सुपर सिनेमा मैगजीन की शुरुआत 1999 में की थी। तब मैं 9th में था और डैड के साथ काम करने लगा। चार साल तक डैड के साथ काम किया। 2003 में लंदन चला पढ़ाई के लिए चला गया। डैड से कहा कि फिल्म मेकिंग का कोर्स करूंगा। लेकिन डैड ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। वहां पढ़कर आओगे तो यहां तुमको फिर से सीखना पड़ेगा। फिर खुन्नस में आकर डैड से कहा कि वहां जाकर बिजनेस की पढ़ाई करूंगा। वहां जाकर मैं बिजनेस की पढ़ाई करने लगा। फर्स्ट ईयर के बाद लगा कि अब बिजनेस बहुत ज्यादा हो रहा है। उस समय दिमाग में कुछ और क्रिएटिव चीजें आ रही थी। बिजनेस कोर्स पूरा करने के बाद फिल्म मेकिंग के आठ महीने के कोर्स के लिए डैड को कन्वेंस किया । आप चाहते तो कंफर्ट जोन में सुपर सिनेमा में भी काम सकते थे, लेकिन आपने अपने लिए एक अलग राह चुनी ? तब मेरी खुद की अलग पहचान नहीं बनती। लोग मुझे डैड के वजह से जानते। इस पहचान का फायदा यह होता कि आप किसी से 5 मिनट के लिए मिल सकते हैं। लेकिन अंदर कमरे में किस तरह से बात करनी है। आर्टिस्ट से कैसे डील करनी है, यह आप के टैलेंट पर निर्भर करता है। मैं अपने आइडिया से बहुत क्लीयर रहता था। जब आप बड़े स्टार्स के साथ प्रोजेक्ट्स के लिए डील करते हैं, तो कैसे को -ऑर्डिनेट करते हैं ? सबसे जरूरी बात यह होती है कि आप के अंदर एटीट्यूट नहीं होना चाहिए। ऐसा नहीं होता है कि हमने जो बोला है वही होना चाहिए। सामने वाले की पूरी बात सुने। किस प्रोजेक्ट के लिए आप डील कर रहे हैं। उसके अनुसार बात होनी चाहिए। आप बड़ी बड़ी फिल्मों से जुड़े हैं । बेबी जॉन और सब फर्स्ट क्लास है के बारे में बताएं ? सिनेवन के मुराद खेतानी के साथ जुड़ा हूं। जब फिल्म बेबी जॉन की बात आई तो मैं बहुत ही उत्साहित था। एटली का बहुत बड़ा फैन हूं। जवान से पहले भी मैंने उनकी साउथ की राजा रानी, थेरी और बिगिल जैसी फिल्में देखी है। जब मैंने सुना कि बेबी जॉन को एटली को - प्रोड्यूस कर रहे हैं तो मैं बहुत ही उत्साहित था। अभी फिल्म की शूटिंग पूरी होने वाली है। सिर्फ 3-4 दिन का काम बाकी रह गया। बेबी जॉन, सब फर्स्ट क्लास है या फिर द साबरमती रिपोर्ट हो बहुत ही ग्रेट जर्नी रही है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सबसे बड़ी यूएसपी आप क्या मानते हैं ? इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी कहानी है। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने बहुत ही अच्छा काम किया है। फिल्म की कहानी के साथ सबने न्याय की है, जिससे फिल्म देखने में बहुत ही मजा आएगा ।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 7:00 am