राहुल की कप्तानी पारी, लखनऊ ने सीएसके को आठ विकेट से हराया

Lucknow Super Giants: कप्तान केएल राहुल (82) और क्विेटन डी कॉक (54) के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के दम पर यहां एकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर एक ओवर शेष रहते आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने रवीन्द्र जडेजा के नाबाद अर्धशतक के बाद एमएस धोनी की नौ गेंदों में 28 रन की तेज पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लखनऊ ने 19 ओवर में दो विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया। डी कॉक और राहुल ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 134 रन जोड़कर चेन्नई की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। डी कॉक को मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर एमएस धोनी ने विकेट के पीछे कैच किया। यह 15वें ओवर की आखिरी गेंद थी। 18वें ओवर की पहली गेंद पर जब राहुल मथिशा पतिराना की गेंद पर कैच आउट हुए तब तक टीम का स्कोर 161 रन पर पहुंच चुका था। निकोलस पूरन (12 गेंद पर नाबाद 23) और मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद आठ) ने टीम को आराम से लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। इस जीत के साथ लखनऊ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। सात मैचों में यह उसकी चौथी जीत है। केकेआर, सीएसके और एसआरएच के साथ अब उसके भी आठ अंक हैं। इससे पहले, चेन्नई की शुरुआत खराब रही। मीडिया छोर से मैच का दूसरा ओवर फेंक रहे मोहसिन खान ने पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र (0) को बोल्ड कर दिया। सीएसके ने दो ओवर में 7/1 के बाद गति पकड़नी शुरू ही की थी कि राहुल ने गेंदबाजी में बदलाव किया और मैट हेनरी की जगह यश ठाकुर को गेंद थमा दी। ठाकुर ने अपनी दूसरी ही गेंद पर सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 17 रन पर आउट कर दिया। लखनऊ को सरप्राइज देते हुए नंबर 4 पर जडेजा (57 नाबाद) बैंटिंग करने के लिए आए। जैसे ही पावर-प्ले समाप्त हुआ क्रुणाल पंड्या गेंदबाजी करने आए। उन्होंने नवें ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे (36 रन) को बोल्ड कर सीएसके को एक और झटका दिया। फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे नंबर 5 पर आए, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाये। वह आठ गेंद पर तीन रन बनाकर स्टॉयनिस का शिकार बने। एक छोर पर जडेजा टिके रहे जबकि दूसरे छोर पर लगातर विकेट गिरते रहे। समीर रिजवी 13वें ओवर में एक रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली (30) 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 141 रन था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। उन्होंने नौ गेंद में दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 28 रन बनाये और टीम का स्कोर 176 पर पहुंचाया।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 11:44 pm

केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिखाई अपनी क्लास, IPL में 4500 रन किए पूरे; LSG को दिलाई चौथी जीत

केएल राहुल ने लखनऊ के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी क्लास दिखाई। IPL में 4500 रन भी उन्होंने पूरे कर लिए। LSG को सीजन की चौथी जीत दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई और 82 रनों की पारी खेली।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 11:42 pm

केएल की कप्तानी पारी... लखनऊ ने अपने घर में चेन्नई को अदब से हराया

केएल राहुल ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पावरप्ले में 20 गेंदों पर 34 रन बनाए. धोनी ने सीएसके की ओर से 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए जबकि जडेजा ने जुझारू फिफ्टी जड़ी. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए. एलएसजी ने 8 विकेट से सीएसके को हराकर चौथी जीत दर्ज की. 8 अंकों के साथ एलएसजी पांचवें नंबर पर है जबकि सीएसके इतने ही अंक लेकर तीसरे नंबर पर विराजमान है.

न्यूज़18 19 Apr 2024 11:19 pm

IPL 2024: कप्तान राहुल और डी कॉक ने जड़े अर्धशतक, लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के अर्धशतकों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। चेन्नई ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अजिंक्य रहाणे की जगह समीर रिज़वी को खिलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 57(40) रन रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे ने 36(24) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। जड्डू और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 35 (23) रन की साझेदारी निभाई। मोईन अली ने 30(20) रन का पारी खेली। मोईन ने अपनी इस पारी में 3 छक्के लगाए। मोईन और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 51 (33) रन की साझेदारी की। एमएस धोनी ने 28(9)* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपनी इस पारी में चेन्नई थाला ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अपनी झोली में डालें। मार्कस स्टोइनिस, यश ठाकुर, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने मैच को 19 ओवरमें 2 विकेट खोकर और 180 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान राहुल के बल्ले से निकले। उन्होंने 53 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। क्विंटन डी कॉक ने 43 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 134 (90) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। निकोलस पूरन 12 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान। Also Read: Live Score चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 11:18 pm

LSG vs CSK: हेलीकॉप्टर तो देखा था...धोनी का शॉट देख सब हैरान, लगाया विकेट के पीछे छक्का; देखिए वीडियो

LSG vs CSK MS Dhoni Six:एमएस धोनी का आईपीएल 2024 में तूफान जारी है। शुक्रवार को उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छोटी लेकिन आक्रामक पारी खेली। धोनी ने नौ गेंदों में दो छक्के, तीन चौके लगाए।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 11:00 pm

मयंक यादव जैसे स्पेशल टैलेंट के लिए BCCI या LSG को क्या करना चाहिए? इयान बिशप ने बिशप ने बताया गजब का प्लान

मयंक यादव जैसे स्पेशल टैलेंट के लिए BCCI या LSG को क्या करना चाहिए? इसका पूरा लेखा-जोखा इयान बिशप ने बताया है और कहा है कि इस तरह के खिलाड़ी में बोर्ड या आईपीएल टीम को इनवेस्ट करना चाहिए।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 10:42 pm

313 गेंद पर 772 रन... धोनी बने 5 हजारी, हासिल किया खास मुकाम

जुलाई में महेंद्र सिंह धोनी 43 साल के हो जाएंगे. धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ 28 रन ठोक डाले. उन्होंने इस दौरान आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरे किए. आईपीएल में यह कारनामा करने वाले वह पहले विकेटकीपर हैं.

न्यूज़18 19 Apr 2024 10:07 pm

CSK के लिए संकटमोचक बने रविंद्र जडेजा, अर्धशतक बनाकर किया तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन

CSK के लिए रविंद्र जडेजा संकटमोचक बन गए, क्योंकि उनको इस मैच के लिए प्रमोट किया गया था। उन्होंने दमदार अर्धशतक बनाकर टीम को संभाला और तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन दिखाकर फैंस को दिल जीता।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 10:00 pm

IPL 2024: रोहित शर्मा को पंजाब टीम में लाने के लिए जान की बाजी लगा दूंगी...बयान पर प्रीति जिंटा की सफाई

Preity Zinta Rohit Sharma:हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि प्रीति जिंटा रोहित शर्मा को पंजाब की टीम से जोड़ने की तैयारी में हैं। अब प्रीति जिंटा ने इसको लेकर दिए बयान में सफाई पेश की है।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 9:58 pm

101 मीटर का SIX...311 का स्ट्राइक रेट...MS Dhoni ने लगा दी लखनऊ की लंका, खेली विस्फोटक पारी

MS Dhoni ने IPL 2024 के 34वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की लंका लगा दी। एक समय पर सीएसके का स्कोर 150 के आसपास नजर आ रहा था, लेकिन उन्होंने 311 के स्ट्राइक रेट से विस्फोटक पारी खेली।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 9:35 pm

PBKS vs MI: कौन हैं पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा, जिसने अकेले मुंबई इंडियंस को रुलाया, जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा

PBKS vs MI: कौन हैं पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा, जिसने अकेले मुंबई इंडियंस को रुलाया, जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 9:25 pm

IPL 2024: जड्डू का अर्धशतक और धोनी का शानदार कैमियो, CSK ने LSG को दिया 177 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन टांगे। चेन्नई ने आखिरी 5 ओवरों में 71 रन बनाये। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। चेन्नई ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अजिंक्य रहाणे की जगह समीर रिज़वी को खिलाया। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले। जड्डू ने 40 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 34 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। रहाणे ने 24 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। जडेजा और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 35 (23) रन की साझेदारी की। मोईन अली ने 20 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। जड्डू और मोईन ने 51 (33) रन जोड़े। एमएस धोनी 9 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी और जड्डू ने 35* (13) रन की साझेदारी की। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट क्रुणाल पांड्या ने हासिल किये। एक-एक विकेट मोहसिन खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस लेने में सफल रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान। Also Read: Live Score चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 9:21 pm

Impact Player Rule रोहित शर्मा को नहीं पसंद, लेकिन रिकी पोंटिंग बोले- फैंस से पूछिए कि...

IPL का Impact Player Rule रोहित शर्मा को पसंद नहीं है, लेकिन रिकी पोंटिंग ने कहा है कि फैंस से पूछिए कि वे इसे पसंद कर रहे हैं या नहीं। उनका कहना है कि फैंस पसंद कर रहे हैं, क्योंकि गेम हाई स्कोरिंग ह

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 9:13 pm

बीच मैदान में हार्दिक पांड्या हुए शर्मशार, टीम के खिलाड़ी ने रोहित के सामने किया नजरअंदाज

बीच मैदान में हार्दिक पांड्या हुए शर्मशार, टीम के खिलाड़ी ने रोहित के सामने किया नजरअंदाज

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 9:00 pm

T20 World Cup 2024 के लिए कौन हो टीम इंडिया का विकेटकीपर, इस दिग्गज के बताया नाम

T20 World Cup 2024 के लिए कौन हो टीम इंडिया का विकेटकीपर, इस दिग्गज के बताया नाम

समाचार नामा 19 Apr 2024 8:37 pm

CSK के रंग में रंगा लखनऊ, धोनी के फैंस को संभालने के लिए लगानी पड़ी पुलिस

IPL 2024 : पूरा लखनऊ ऐसा लगा जैसे मानो पीले रंग में रंग गया हो. आलम यह था कि इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास भारी पुलिस फोर्स को तैनात करना पड़ा. धोनी की एक झलक पाने के लिए लोगों में जमकर धक्का मुक्की हुई. महेंद्र सिंह धोनी के फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की अग्रिम बधाई दी.

न्यूज़18 19 Apr 2024 8:34 pm

IPL 2024: लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे रचिन पर फूटा फैंस का गुस्सा, कहा- अब तो रन बना लो

आईपीएल 2024 में शुरूआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) लगातार खराब प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी की वो आईपीएल 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन बनाएंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। वो मोहसिन खान की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। इस वजह से फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे है। पारी का दूसरा ओवर करने आये मोहसिन ने पहली गेंद फुल लेंथ पर डाली जो एंगल बनाते हुए गयी। रचिन इस गेंद को खेलने में थोड़ा लेट हो गए। वहीं गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई। रचिन गोल्डन डक ओर आउट हो गए। उन्होंने आईपीएल में खेले अभी तक 7 मैचों सिर्फ 133 रन ही बनाये है। उन्होंने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में आरसीबी के खिलाफ 37(15) और दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 46(20) रन की पारियां खेली थी। इसके बाद खेले 5 मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है। ऐसे में फैंस उनसे बेहद नाराज है और टीम में उनकी जगह को लेकर भी लगातार सवाल खड़े कर रहे है। फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे है। Rachin ravindra bhai ab to run ban le or kitne mauke lega #LSGvsCSK Rachin 0(1) #rachinravindra #ipl2024updates #IPLonJioCinema #IPL2024live pic.twitter.com/2CegfZ38rY — niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) April 19, 2024 Rachin Ravindra IPL career pic.twitter.com/0XMXuaK6CV — Abhishek (@be_mewadi) April 19, 2024 Rachin Ravindra IPL career pic.twitter.com/0XMXuaK6CV — Abhishek (@be_mewadi) April 19, 2024 Rachin Ravindra Performance in this IPL 2024 :- - 37, 46, 2, 12, 15, 21, 0. pic.twitter.com/CeLWRzNdVP — Jay Cricket. (@Jay_Cricket18) April 19, 2024 What's going wrong for Rachin Ravindra? #RachinRavindra #IPL2024 #LSGvCSK #Cricket #CSK pic.twitter.com/Ftzv4bppF0 — Airam Khan (@airamkhan092) April 19, 2024 Nam bade darshan chote had a face . #Rachin #CSKvLSG pic.twitter.com/jgGlMxUB5a — uzumki Brt (@Aadithya786) April 19, 2024 Okay now it's high time, Mahi bhai should open now #MSDhoni #RachinRavindra #CSKvLSG #LSGvCSK pic.twitter.com/dGIPPO50EY — CricPov (@cricketnerd36) April 19, 2024 Bowling aati ho toh mare samne mat aaya karo #rachinravindra #CSKvLSG pic.twitter.com/YU5eDomgrm — kimg koli (@kimg_koli) April 19, 2024 आईपीएल 2024 में खेले जा रहे 34वें मैच में लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान। Also Read: Live Score चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 8:22 pm

7 मैच, 13 विकेट, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मैच विनर प्लेयर तैयार

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं. मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेल रहे बुमराह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं. वह पर्पल कैप की रेस में टॉप पर बने हुए हैं.

न्यूज़18 19 Apr 2024 8:12 pm

14-15 IPL मैच चाहिए, T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो जाएगा यह खूंखार बल्लेबाज

सबकी नजर जिस एक खिलाड़ी पर थी वो पिछले सबा साल से मैदान पर नहीं खेलने उतरा था. साल 2022 में एक भीषण कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत ने क्रिकेट में वापसी की है. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन और फिटनेस से सबको प्रभावित किया है.

न्यूज़18 19 Apr 2024 8:09 pm

पंजाब किंग्स पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- आपने सैम कुर्रन को ओपनर क्यों बनाया और फिनिशर को नंबर 4 पर क्यों भेजा?

पंजाब किंग्स पर हरभजन सिंह भड़क गए। उन्होंने कहा कि आपने सैम कुर्रन को ओपनर क्यों बनाया और फिनिशर को नंबर 4 पर क्यों भेजा? जबकि युवा भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए करते आ रहे हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 8:05 pm

LSG vs CSK: लखनऊ में उमड़ा एमएस धोनी के फैन्स का पीला सैलाब...दीपक चाहर ने पोस्ट किया वीडियो

LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले सीएसके के गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 7:55 pm

वजन घटने की वजह से लिया वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने संन्यास, खुद किया खुलासा

मेग लानिंग ने पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ सभी मुझसे कहते थे कि कुछ सही नहीं हो रहा है लेकिन मैने स्वीकार नहीं किया. मैं क्रिकेट खेलने की स्थिति में नहीं थी. एशेज जैसी सीरीज के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी प्रतिबद्ध रहने की जरूरत होती है.’’

न्यूज़18 19 Apr 2024 7:54 pm

VIDEO: हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पति के साथ ग्राउंड पर उतरी एक्ट्रेस पत्नी

केएल राहुल के जन्मदिन के मौके पर एक दिन पहले अथिया शेट्टी ने पति संग बेडरूम से एक खूबसूरत सेल्फी पोस्ट की थी. अथिया इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के इकाना स्टेडियम में हैं जहां लखनऊ सुपर जायंट्स सुपर जॉयट्ंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है.

न्यूज़18 19 Apr 2024 7:21 pm

मुंबई इंडियंस के साथ नहीं रुकते रोहित, किया खुलासा, मैं टीम मीटिंग से पहले...

हार्दिक पंड्या से हुए फैंस के विवाद के बाद अब रोहित शर्मा का एक बयान सामने आ रहा है. इसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह टीम के साथ ज्यादा वक्त नहीं बता रहे हैं. क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में रोहित शर्मा ने बताया कि वह अपने घर पर ज्यादा से ज्यादा वक्त परिवार के साथ बिता रहे हैं.

न्यूज़18 19 Apr 2024 7:07 pm

झूलन गोस्वामी ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जिसे T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ करनी चाहिए ओपनिंग

भारत की पूर्व महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसे T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। रोहित शर्मा के साथ उन्होंने विराट कोहली को चुना है।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 6:53 pm

T20 World Cup 2024 में नहीं खेलेंगे केएल राहुल, Playing XI में इन प्लेयर्स का दावा मजबूत

T20 World Cup 2024 में नहीं खेलेंगे केएल राहुल, Playing XI में इन प्लेयर्स का दावा मजबूत

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 6:25 pm

पाकिस्तान क्रिकेट का फैसला, टी20 विश्व कप पहले बदलेगी मुख्य कोच की जिम्मेदारी

पाकिस्तान के टेस्ट और सीमित ओवरों के कोचों का ऐलान इस महीने के आखिर में किया जायेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पीसीबी ने यह भी पुष्टि की कि दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और ऑस्ट्रेलिया के जैसन गिलेस्पी के अलावा बोर्ड को 15 अप्रैल की समय सीमा तक कुछ और नामी कोचों के आवेदन मिले हैं.

न्यूज़18 19 Apr 2024 6:21 pm

CSK vs LSG: चेन्नई के खिलाफ अगर ऐसा हुए तो ही बनेगी लखनऊ की बात, प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा समीकरण

CSK vs LSG: चेन्नई के खिलाफ अगर ऐसा हुए तो ही बनेगी लखनऊ की बात, प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा समीकरण

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 6:20 pm

स्लो ओवर रेट क्या है? क्या होती है इसकी सजा, कब लागू होता है यह नियम

Slow Over Rate: स्लो ओवर रेट नियम के तहत आईपीएल में कई कप्तान भारी जुर्माना भर चुके हैं. ऋषभ पंत से लेकर शुभमन गिल और संजू सैमसन की जेब इस नियम के तहत ढीली हो चुकी है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी अब उपरोक्त खिलाड़ियों की जमात में खड़े हो गए हैं. क्या है ये नियम, कैसे करता है काम? आइए जानते हैं.

न्यूज़18 19 Apr 2024 6:01 pm

LSG vs CSK Dream 11 Prediction: अपनी टीम में दें इन खिलाड़ियों को जगह, बन सकती विनर बनने की संभावना

LSG vs CSK Dream 11 Prediction: अपनी टीम में दें इन खिलाड़ियों को जगह, बन सकती विनर बनने की संभावना

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 6:00 pm

IPL 2024: शानदार जीत के जश्न के बीच हार्दिक पांड्या के लिए आई एक बेकार खबर, BCCI ने अचानक सुना दी बड़ी सजा

IPL 2024: शानदार जीत के जश्न के बीच हार्दिक पांड्या के लिए आई एक बेकार खबर, BCCI ने अचानक सुना दी बड़ी सजा

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 5:45 pm

मुंबई इंडियंस के कैंप में सब कुछ नहीं है ठीक, मोहम्मद नबी की इंस्टा स्टोरी से मचा बवाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में जब से हार्दिक पांड्यामुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं तब से इस टीम के हाल बेहाल हो रख हैं। पांड्या की कप्तानी में टीम 7 में से 3 मैच ही जीत पाई है और पंजाब के खिलाफ बीती रात (18 अप्रैल) भी जीत बहुत मुश्किल से मिली। इस मैच के दौरान भी फैंस पांड्या को ट्रोल करते हुए नजर आए। इस मैच के बाद किसी और ने नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबीने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया है जिसके चलते सोशल मीडिया पर फिर से बवाल मच गया है।अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी की ताज़ा इंस्टा स्टोरी को देखकर पता चलता है कि वोनए कप्तान के खिलाफ हो गए हैं। नबी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक फैन कीपोस्ट को शेयर कर दिया जिसमें नबी को गेंदबाजी नहीं देने के लिए हार्दिक की आलोचना की गई थी। पंजाबपर मुंबई की 9 रन की जीत में नबी ने दो शानदार कैच लपके और एक बल्लेबाज को रन आउट भी किया लेकिन हैरानी की बात ये रही कि हार्दिक ने नबी को एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं दी जिससे हर कोई हैरान था। यही कारण रहा कि फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की लेकिन लगता है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान के इस फैसले से नबी भी खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने भी इस फैन की पोस्ट को अपनी स्टोरी पर शेयर कर दिया। Seems Like Mohammad Nabi Is not happy with Hardik Pandya's Captaincy! #Cricket #MumbaiIndians #IPL2024 #HardikPandya pic.twitter.com/lv4imIG9wb — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 19, 2024 Also Read: Live Score हालांकि, नबी की ये पोस्ट मुंबई इंडियंस के लिएअधिक समस्याएं पैदा कर सकती है, क्योंकि सभी खिलाड़ियों को एक ही पेज पर लाना मुश्किल है। फैंस पहले से ही हार्दिक पांड्या के खिलाफ नजर आ रहे हैं और नबी की नाराजगी से ये फैंस और नाराज हो सकते हैं ऐसे में येदेखना दिलचस्प होगा कि एमआई नबी के गुस्से पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 5:44 pm

IPL 2024 लखनऊ को उसके घर में चुनौती देगी चेन्नई, जानिए कौन जीतेगा मैच, हो गई भविष्यवाणी

IPL 2024 लखनऊ को उसके घर में चुनौती देगी चेन्नई, जानिए कौन जीतेगा मैच, हो गई भविष्यवाणी

समाचार नामा 19 Apr 2024 5:42 pm

LSG vs CSK Pitch Report: लखनऊ में कैसी होगी पिच, बनेंगे रन या गेंदबाज दिखाएंगे जलवा

LSG vs CSK Pitch Report: लखनऊ में कैसी होगी पिच, बनेंगे रन या गेंदबाज दिखाएंगे जलवा

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 5:40 pm

IPL 2024: मुंबई इंडियंस कैंप से आई रोहित शर्मा-हार्दिक पांड्या की तस्वीर, ड्रेसिंग रूम का ऐसा है माहौल

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अहम मैच में जीत हासिल कर ली है। इसके बाद खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम से वीडियो सामने आया है।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 5:33 pm

IPL 2024 में MS Dhoni की सात बेस्ट तस्वीरें यहां देखें

IPL 2024 में कैसे छाया रहा है एमएस धोनी का जलवा, देखें 7 बेस्ट तस्वीरें

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 5:31 pm

CSK vs LSG Pitch Report: आज के IPL में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

CSK vs LSG Pitch Report: आज के IPL में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 5:30 pm

IPL 2024: LSG के सामने CSK की चुनौती, कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

IPL 2024: LSG के सामने CSK की चुनौती, कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 5:20 pm

बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I में बना सकते हैं महारिकॉर्ड, इतिहास मे 1 बल्लेबाज ही कर पाया है ऐसा

Pakistan vs New Zealand 2nd T20I: पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (20 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मे एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आजम अगर इस मैच में 5 चौके जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 400 चौके पूरे करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे, वह अभी तक इस फॉर्मेट में 395 जड़ चुके हैं। फिलहाल आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने ही यह मुकाम हासिल किया है। स्टर्लिंग के नाम 407 छक्के दर्ज हैं। इसके अलावा 5 रन बनाते ही वह टी-20 मे अपने 10500 रन पूरे कर लेंगे। पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ ऑलराउंडर शोएब मलिक ने ही किया है। गौरतलब है कि रावलपिंडी में ही खेला गया पहला टी-20 मैच बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया था। बारिश के खलल के चलते मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ। देरी के कारण ओवरों की संख्या घटकार 5 ओवर प्रति पारी कर दिया गया। लेकिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पारी में दो ही गेंद के खेल के बाद बारिश ने दोबारा खेल रोका और फिर अंपायर ने मैच खत्म करने का फैसला लिया। Also Read: Live Score इस सीरीज से आजम दोबारा पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीम की कमान संभाल रहे हैं। शाहीन अफरीदी को हटाकर उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दिया था।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 5:08 pm

केएल राहुल को विराट कोहली ने दिलाया था RCB का कॉन्ट्रैक्ट, हो गया खुलासा

केएल राहुल को विराट कोहली ने RCB का कॉन्ट्रैक्ट दिलाया था। इसका खुलासा हो गया है। केएल राहुल उस समय आरसीबी के साथ थे, जब टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन करीबी अंतर से हार गई थी।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 5:01 pm

LSG Vs CSK Head To Head : लखनऊ और चेन्नई के बीच होगी भिड़ंत, देखें हेड टू हेड

LSG Vs CSK Head To Head : लखनऊ और चेन्नई के बीच होगी भिड़ंत, देखें हेड टू हेड

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 5:00 pm

सिर्फ 1 मैच और टूट सकता है विराट कोहली का सपना, 21 अप्रैल को होना है फैसला

इस सीजन का पहला शतक भी Virat Kohli के बल्ले से निकला. कमाल की बात यह है कि धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाद भी इस खिलाड़ी की टीम अंक तालिका में सबसे नीच है और उस पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. सिर्फ 1 मैच के बाद ही यह लगभग तय हो जाएगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी या बाहर हो जाएगी.

न्यूज़18 19 Apr 2024 4:59 pm

IPL 2024: ऋषभ पंत घिरे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के बच्चों से, टिम पेन की बेबी सिटिंग वाली स्लेजिंग आई सबको याद

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है। कप्तान पंत का एक वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया है, जिसमें वो बच्चों से घिरे हुए हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 4:49 pm

WATCH: आकाश मधवाल ने कर दी पांड्या की बेज्जती, रोहित के सामने हार्दिक को देखा तक नहीं

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। येमैच काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस ने बाज़ी मार ली।हालांकि, आकाश मधवाल द्वारा डाले गए आखिरी ओवर से पहले बहुत कुछ देखने को मिला और इस ओवर से पहले कप्तान की भूमिका में हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि रोहित शर्मा नजर आए। इस ओवर से पहले हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और जसप्रीतबुमराह के बीच मिनी-कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें मधवाल से बात की गई और योजनाएं बनाई गईं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें आकाश मधवाल रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या दोनों से सलाह लेते नजर आ रहे हैं।हालांकि, मधवाल केवल रोहित की बात सुन रहे हैं जबकि वो पांड्या को पूरी तरह से इग्नोर करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस हार्दिक पांड्या को और भी ट्रोल कर रहे हैं। कुछ फैंस कह रहे हैं कि मधवाल ने भी पांड्या की इज्जत नहीं की जबकि कुछ फैंस रोहित को सपोर्ट कर रहे हैं कि असली कैप्टन वही हैं और ये वीडियो में भी दिख रहा है। My guy, Madhwal was trying his best not to look at Hardik pic.twitter.com/DlWlHj2BV7 — ab (rohit's version) (@ydisskolaveridi) April 18, 2024 वहीं, अगर इस मैच की बात करें तोमुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युवा बल्लेबाज़आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। Also Read: Live Score आशुतोष शर्मा मुंबई इंडियंस के खिलाफआठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 217.86 की स्ट्राइकरेट से 28 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 61 रनोंकी तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी से वो पंजाब को जीत तो नहीं दिला पाए लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों को धोया उसने फैंस को उनका मुरीद बना दिया। अपनी पारी में लगाए गए 7 छक्कों में से एक छक्का तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ लगाया। इस हार के बाद अब पंजाब की टीम को अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ना है और वो चाहेंगे कि उस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में वापसी करें।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 4:33 pm

मुंबई इंडियंस खेमे में ऑल इज वेल? मोहम्मद नबी की इंस्टा स्टोरी से सस्पेंस, हार्दिक पांड्या के फैसले पर सवाल

Mohammad Nabi: पंजाब के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने मोहम्मद नबी से एक भी ओवर नहीं फिंकवाया। मैच के दौरान भी एक्सपर्ट्स इस बात पर हैरानी जता रहे थे। अब इसको लेकर नबी का भी रिएक्शन आया है।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 4:01 pm

IPL: इन 8 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 190 से ज्यादा, इनमें 4 भारतीय, पर टी20 वर्ल्ड कप में शायद ही किसी को जगह मिले

IPL: इन 8 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 190 से ज्यादा, इनमें 4 भारतीय, पर टी20 वर्ल्ड कप में शायद ही किसी को जगह मिले

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 4:00 pm

स्टुअर्ट ब्रॉड ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुना भारतीय विकेटकीपर, बोले- इसे टीम में होना ही चाहिए

इंग्लैंड के पूर्व पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय विकेटकीपर का चयन किया है और कहा है कि ऋषभ पंत तैयार हैं और उनको टी20 वर्ल्ड कप की टीम में होना ही चाहिए। पंत फिट हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 3:58 pm

नेपाल के क्रिकेटर ने लपका बड़ा हैरतअंगेज कैच, पीछे दौड़े और हवा में उड़कर किया खिलाड़ी को आउट, देखें Video

Kushal Bhurtel Catch: संयुक्त अऱब अमीरात (UAE) ने शुक्रवार (19 अप्रैल) अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एसीसी मेन्स T20I प्रीमियर कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल (Nepal) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेपाल ने 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए, जिसमें संदीप जोरा 50 रन और गुलशन झा ने 20 रन की पारी खेली। इसके जवाब में यूएई ने 17.2 ओवर में 4 विकेट गवाकर 123 रन बनाकर जीत हासिल की। यूएई के लिए अलीशान सऱाफू ने नाबाद 55 रन और विष्णु सुकुमारन ने 28 रन बनाए। सुकुमारन की शानदार पारी का अंत कुशल भर्तेल ने बेहतरीन कैच लपककर लिया। गुलशन झा द्वारा डाले गए पारी के आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सुकुमारन ने हवाई शॉट खेला, जिसपर भर्तेल ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए हवा में डाइव मारकर बेहतरीन कैच लपका। Replaying it endlessly. Kushal Bhurtel, what a catch! . . @ACCMedia1 #ACCMensPremierCup #NEPvUAE pic.twitter.com/SFFuHJ4LqK — FanCode (@FanCode) April 19, 2024 हालांकि भर्तेल गेंदबाजी और बल्लेबाजी कमाल नहीं कर पाए। नेपाल की पारी की पहली ही गेंद पर वह आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद गेंदबाजी में दो ओवर डाले और बिना कोई विकेट हासिल किए 19 रन दिए। Also Read: Live Score यूएई शानदार जीत के साथ ही फाइनल में पहुंच गई है, जो रविवार (21 अप्रैल) को इस स्टेडियम में ही खेला जाएगा। ओमान और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम यूएई से टकराएगी।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 3:44 pm

MI vs PBKS: पंजाब को हराने के बाद हार्दिक पांड्या बोले- ये टी20 की खूबसूरती है कि...

MI vs PBKS: पंजाब को हराने के बाद हार्दिक पांड्या बोले- ये टी20 की खूबसूरती है कि...

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 3:40 pm

2024 टी20 विश्वकप में विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा, कप्तान का बड़ा बयान सामने आया

2024 टी20 विश्वकप में विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा, कप्तान का बड़ा बयान सामने आया

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 3:40 pm

'पागल वागल है क्या...' जूनियर खिलाड़ी पर भड़के कुलदीप यादव, पंत ने कुछ यूं किया रिएक्ट, देखे VIDEO

'पागल वागल है क्या...' जूनियर खिलाड़ी पर भड़के कुलदीप यादव, पंत ने कुछ यूं किया रिएक्ट, देखे VIDEO

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 3:20 pm

PBKS vs MI: कौन हैं पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा? जिसने उड़ाए मुंबई इंडियंस के होश, जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा

PBKS vs MI: कौन हैं पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा? जिसने उड़ाए मुंबई इंडियंस के होश, जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 3:20 pm

INDvsPAK टेस्ट मैच इन दो देशों में हो सकता है, रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ तटस्थ स्थल पर टेस्ट क्रिकेट खेलने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि यह चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के ‘बेजोड़ गेंदबाजी आक्रमण’ के खिलाफ ‘शानदार मुकाबला’ होगा।भारत और पाकिस्तान ने 2008 मुंबई ...

वेब दुनिया 19 Apr 2024 3:17 pm

शाहीन शाह अफरीदी की खतरनाक गेंद, कीवी बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन की बिखेर दीं गिल्लियां; देखिए VIDEO

PAK vs NZ:पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 मैच में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का जलवा देखने को मिला। अफरीदी ने मैच की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के ओपनर टिम रॉबिन्सन की गिल्लियां बिखेर दीं।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 3:01 pm

Rishabh Pant Catch: ऋषभ पंत ने लपका हैरतअंगेज कैच, पलक झपकते ही गेंद को चीते की तरह दबोचा

Rishabh Pant Catch: ऋषभ पंत ने लपका हैरतअंगेज कैच, पलक झपकते ही गेंद को चीते की तरह दबोचा

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 3:00 pm

टी20 विश्व कप टीम में हो सकते हैं 9 बदलाव! बड़े खिलाड़ियों का बाहर होना तय

इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे तमाम भारतीय खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. टू्र्नामेंट पर चयनकर्ताओँ की भी नजर जमी है. इसी महीने के आखिर में टीम इंडिया का ऐलान किए जाने की उम्मीद की जा रही है. पिछली बार चुनी गई टीम में से 9 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको शायद ही इस बार की टीम में मौका दिया जाए.

न्यूज़18 19 Apr 2024 2:47 pm

जीत के बाद हार्दिक पंड्या को लगा तगड़ा झटका, इस गलती के कारण लगा भारी जुर्माना

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 9 रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. भले हार्दिक पंड्या मुंबई को यह मैच जिताने में कामयाब रहे लेकिन मैच के बाद उन्हें भारी नुकसान हुआ. दरअसल, मैच के बाद उनपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया.

न्यूज़18 19 Apr 2024 2:39 pm

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के पहले T20I में बना गजब रिकॉर्ड, 9854 इंटरनेशनल मैच में पहली बार हुआ ऐसा

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार (18 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टी-20 इंटरनेशनल में बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ। बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 5 ओवर प्रति पारी की गई, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए टिम रॉबिन्सन और टिम सेफर्ट की जोड़ी ओपनिंग करने उतरे औऱ पाकिस्तान का पहला ओवर डालने आए शाहीन अफरीदी। दूसरी ही गेंद पर अफरीदी ने रॉबिन्सन (0) को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन, लेकिन इसके बाद बारिश ने खलल डाला। जिसके बाद अंपायरों ने मैच समाप्त करने का फैसला किया। 0.2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर था 2 रन पर 1 विकेट। लेकिन रॉबिन्सन के साथ-साथ सेफर्ट औऱ चैपमैन भी 0 (नॉटआउट) पर ही वापस पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की पारी में बने 2 रन लेग बाय के रूप में ही आए। इंटरनेशनल क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में अभी तक (18 अप्रैल) तीनो फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 9854 मैच खेले गए हैं। जिसमें बल्लेबाजी के लिए खिलाड़ी मैदान पर तो आए लेकिन कोई भी रन नहीं बना पाया। This is the FIRST ever international match where players came to bat but no one scored runs. New Zealand finish at 2/1 in 0.2 overs in the washout against Pakistan. The only runs are leg-byes. #PAKvNZ — Kausthub Gudipati (@kaustats) April 18, 2024 Also Read: Live Score पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला शनिवार (20 अप्रैल) को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 2:34 pm

PBKS vs MI 2024: आशुतोष शर्मा ने संजय बांगर को दिया ताबड़तोड़ पारी का क्रेडिट, बताया कैसे दो शब्दों ने बदल डाला उनको

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा जिस अंदाज में आईपीएल 2024 में बैटिंग कर रहे हैं, हर तरफ उनकी जमकर तारीफ हो रही है। आशुतोष ने बताया कि कैसे संजय बांगर ने उन्हें और उनके नजरिये को बदल डाला।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 2:28 pm

KKR की जीत के बाद शाहरुख खान ने जीता फैंस का दिल, कोलकाता नाइटराइडर्स के शतकवीर को दिया अपना स्पेशल टाइम

KKR की जीत के बाद शाहरुख खान ने जीता फैंस का दिल, कोलकाता नाइटराइडर्स के शतकवीर को दिया अपना स्पेशल टाइम

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 2:20 pm

PBKS vs MI: जसप्रीत बुमराह का रॉकेट यॉर्कर, बल्लेबाज के नीचे की जमीन को चिर ते हुए विकेट के उड़े परखच्चे

PBKS vs MI: जसप्रीत बुमराह का रॉकेट यॉर्कर, बल्लेबाज के नीचे की जमीन को चिर ते हुए विकेट के उड़े परखच्चे

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 2:00 pm

MI vs PBKS: जहां कोई नहीं चलता वहा शशांक चलते है, 25 गेंद में कूट दिए 41 रन, फिर आया आशुतोष का तूफान

MI vs PBKS: जहां कोई नहीं चलता वहा शशांक चलते है, 25 गेंद में कूट दिए 41 रन, फिर आया आशुतोष का तूफान

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 2:00 pm

जब गेंद हरकत कर रही होती है, तो उसका पूरा फायदा उठाना चाहता हूं: बुमराह

Punjab Kings: आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया, जिसके बाद मुंबई के तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा गेंद से अपना प्रभाव छोड़ना रहा है। जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में रिली रोसौव और सैम करन को आउट किया। साथ ही शशांक सिंह को आउट करके अपने चार ओवर को 3-21 के दमदार स्पैल के साथ खत्म किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह, अब आईपीएल 2024 में सात मैचों में 13 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह ने यह भी स्वीकार किया कि ऐसे प्रारूप में गेंदबाज बनना थोड़ा मुश्किल है, जहां पलड़ा बल्लेबाजों के पक्ष में अधिक झुका हुआ है लेकिन उन्हें लगता है कि अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद का समर्थन करना आक्रामक बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की कुंजी है। गुरुवार की पंजाब के खिलाफ 9 रन की जीत का मतलब यह भी है कि पांच बार की चैंपियन एमआई अब अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। हालांकि वे अभी भी अंक तालिका में नीचे हैं। उनका अगला मुकाबला सोमवार शाम को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 1:46 pm

'ये मेरा सपना था कि फास्ट बॉलर...' बुमराह को छक्का मारकरआशुतोष ने खोला दिल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युवा बल्लेबाज़आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आशुतोष शर्मा मुंबई इंडियंस के खिलाफआठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 217.86 की स्ट्राइकरेट से 28 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 61 रनोंकी तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी से वो पंजाब को जीत तो नहीं दिला पाए लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों को धोया उसने फैंस को उनका मुरीद बना दिया। अपनी पारी में लगाए गए 7 छक्कों में से एक छक्का तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ लगाया। आशुतोष ने जसप्रीतबुमराह की तेज़ यॉर्कर गेंद पर स्वीप खेलकर ये छक्का लगाया और हर कोई उनके इस शॉट को बस देखता ही रह गया। अपने इस छक्के को लेकर आशुतोष ने अपना दिल खोला और मैच के बाद बताया कि उनका सपना था कि किसी तेज़ गेंदबाज के खिलाफ स्वीप शॉट खेलकर वो छक्का लगाएं लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि उनका ये सपना जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पूरा होगा।आशुतोष ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,“जसप्रीत बुमरा की गेंद पर स्वीप शॉट मारना मेरा सपना था। मैंने अक्सर इस प्रकार के शॉट्स का अभ्यास किया है क्योंकि क्रिकेट में स्वीप शॉट आम हैं। खेलते समय, मैं अपनी प्रक्रिया पर केंद्रित रहा और मुझे विश्वास था कि मैं अपनी टीम को जीत दिला सकता हूं।” Sweeping Jasprit Bumrah For A Six! #JaspritBumrah #IPL2024 #PBKSvMI #AshutoshSharma pic.twitter.com/Ej1pcsop8y — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 19, 2024 आगे बोलते हुए आशुतोष ने कहा, “संजय बांगड़ ने मुझे सलाह दी कि तुम आलसी व्यक्ति नहीं हो। तुम्हारेपास उचित क्रिकेटिंग शॉट्स हैं, इसलिए उन कौशलों को निखारने पर ध्यान केंद्रित करो।उनके उस छोटे से बयान और विश्वासने मेरे लिए बहुत बड़ा अंतर पैदा किया। इसने मेरे खेल को बदल दिया। अब मैं बस उनके मार्गदर्शन का पालन करने की कोशिश कर रहा हूं। Also Read: Live Score अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद रविवार को पंजाब किंग्स महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी और इस मैच को जीतकर पंजाब की टीम वापस से प्लेऑफ की रेस में आना चाहेगी।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 1:36 pm

MI vs PBKS: 20 लाख का प्राइस में काम करता है करोड़ों का, नाम है आशुतोष, पंजाब के शेर ने मुंबई इंडियंस की दुनिया हिला दी

MI vs PBKS: 20 लाख का प्राइस में काम करता है करोड़ों का, नाम है आशुतोष, पंजाब के शेर ने मुंबई इंडियंस की दुनिया हिला दी

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 1:20 pm

PBKS vs MI; तिलक वर्मा ने पहले तोड़ा पंजाब के फैंस का दिल, फिर ये तोहफा देकर बनाया दिन; वीडियो हुआ वायरल

मुंबई इंडियंस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तिलक वर्मा पंजाब की दो नन्हीं फैन गर्ल को अपने ग्लव्स गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 1:11 pm

Zaheer Khan नेदिया टी 20 वर्ल्ड जीतने के लिए का खास गुरु मंत्र, इन लेफ्ट आर्म पेसर्स पर दांव खेलकर टीम इंडिया बन सकती है चैंपियन

Zaheer Khan नेदिया टी 20 वर्ल्ड जीतने के लिए का खास गुरु मंत्र, इन लेफ्ट आर्म पेसर्स पर दांव खेलकर टीम इंडिया बन सकती है चैंपियन

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 12:40 pm

WATCH: रोहित शर्मा ने एक हाथ से मारा छक्का, खुद को भी नहीं हुआ यकीन

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का अच्छा फॉर्म पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी जारी रहा। रोहित ने इस मैच में 25 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के भी नजर आए। इन 3 में से एक छ्क्का तो ऐसा था जिसे देखकर रोहित को भी यकीन नहीं हुआ कि ये छक्का कैसे हो गया।रोहित के एक हाथ से लगाए गए छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। ये छक्काहर्षल पटेल के ओवर में देखने को मिला जब हर्षल ने रोहित को चकमा देते हुए11वें ओवर की चौथीगेंद स्लोअर बॉल डाल दी रोहित पहले से ही इस गेंद पर हवाई शॉट खेलने का मन बना चुके थे और उन्होंने इस स्लोअर गेंद पर चकमा खाने के बाद भी शॉट खेल दिया। इस दौरान रोहित के एक हाथ से बल्ला भी छूट गया और एक पल के लिए लगा मानो रोहित आउट हो जाएंगे लेकिन हिटमैन की टाइमिंग ने इस गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। रोहित का ये एक हाथ से लगाया गया शॉट लॉन्ग-ऑन फील्डर के ऊपर से गुजर गयाऔर उनके खाते में 74 मीटर का छक्का जुड़ गया। ये छक्का लगाकर रोहित को भी यकीन नहीं हुआ और वो खुद भी हंसते हुए नजर आए जबकि स्टैंड में मौजूद फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। pic.twitter.com/pjMonSGv4o — Sitaraman (@Sitaraman112971) April 18, 2024 Also Read: Live Score वहीं, इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (नाबाद 34) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।इसके जवाब में पंजाब खराब शुरूआत के बाद भी 19.1 ओवर में 183 रन के स्कोर तक पहुंची। जिसमें आशुतोष शर्मा (61 रन) औऱ शशांक सिंह ( 41 रन) की तूफानी पारियां खेली।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 12:38 pm

IPL 2024: रोहित ने इस सीजन पावरप्ले में छह टीमों से ज्यादा छक्के लगाए; पोलार्ड को भी इस मामले में पीछे छोड़ा

रोहित इस सीजन पावरप्ले में अब तक 13 छक्के लगा चुके हैं। यह छह टीमों द्वारा पावरप्ले में लगाए गए छक्कों से ज्यादा है।

अमर उजाला 19 Apr 2024 12:29 pm

PBKS vs MI: रोहित शर्मा ने बनाया छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड, किरोन पोलार्ड का कीर्तिमान तोड़ा

PBKS vs MI: रोहित शर्मा ने बनाया छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड, किरोन पोलार्ड का कीर्तिमान तोड़ा

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 12:20 pm

LSG vs CSK Pitch Report: लखनऊ की पिच का आज कैसा होगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

LSG cs CSK Pitch Report- लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला आज यानी 19 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 12:10 pm

दिनेश कार्तिक या शिवम दुबे नहीं... स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया इस खिलाड़ी का विश्व कप स्क्वॉड में होना जरूरी

दिनेश कार्तिक या शिवम दुबे नहीं... स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया इस खिलाड़ी का विश्व कप स्क्वॉड में होना जरूरी

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 12:00 pm

IPL 2024 PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस की जीत के जश्न में रोहित शर्मा से ऐसे मिले हार्दिक पांड्या, VIDEO हुआ वायरल

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच 9 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीत का जश्न पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ जाकर मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 11:47 am

हार्द‍िक पंड्या को बड़ा झटका, BCCI ने ल‍िया ये सख्त एक्शन

IPL 2024 में 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंड‍ियंस (MI) के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच को मुंबई ने जबरदस्त अंदाज में 9 रनों से जीता, किन्तु हार्दिक पंड्या को मैच के पश्चात् बड़ा झटका लगा. हार्द‍िक की कप्तानी वाली मुंबई इंड‍ियंस ने IPL के इस सीजन में पहली बार स्लोओवर रेट के तहत गेंदबाजी की. तत्पश्चात, उन पर BCCI ने 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. BCCI ने अपनी प्रेस र‍िलीज में कहा, 'IPL कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पहली बार उनकी टीम (मुंबई इंडियंस) का इस सीजन का पहला ऑफेंस था, इसलिए पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.' हार्द‍िक से पहले IPL में स्लोओवर रेट की मार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 16 अप्रैल को पड़ी थी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के IPL 2024 खेल के चलते स्लोओवर रेट रखने के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. स्लोओवर रेट के कारण केकेआर को दूसरी पारी के आखिरी ओवर में निर्धारित पांच फील्डर्स के विपरीत चार फील्डर्स के साथ मैच खेलना पड़ा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली को कोलकाता नाइटराइडर्स के ख‍िलाफ 3 अप्रैल को हुए मैच में 106 रनों से शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी. उस मैच में द‍िल्ली ने दूसरी बार स्लोओवर रेट से गेंदबाजी की थी. इस कारण ऋषभ पंत एवं दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा नुकसान हुआ था. पंत पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI के अन्य सदस्यों पर (₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया था. दअरसल, IPL में निरंतर दूसरी बार स्लो ओवर रेट रखने का दोषी पाए जाने के पश्चात् BCCI ने पंत और पूरी दिल्ली कैपिटल्स टीम को दंडित किया था. पंत ने IPL कोड ऑफ कंडक्ट का दूसरी बार उल्लंघन किया था. इससे पहले चेन्नई के ख‍िलाफ हुए मैच में भी पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा था. पाकिस्तान में जापानी नागरिकों की गाड़ी पर आत्मघाती हमला, जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी हुए ढेर ईरान में इजरायली मिसाइल अटैक का शेयर बाजार पर पड़ा भारी असर, नीचे गिरे सेंसेक्‍स-निफ्टी VIDEO! ‘मेरा ऑफर ठुकराया, उसे खत्म कर दूँगा’, कांग्रेस नेता की बेटी ने किया प्यार से इंकार तो फयाज ने सरेआम कर डाली हत्या

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 19 Apr 2024 11:47 am

WATCH: 'ओए छपरी रोहित तेरा **** है', हार्दिक पांड्या पर फिर भड़के फैंस

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बेशक 9 रन से हरा दिया लेकिन इस मैच के दौरान भी हार्दिक पांड्या फैंस की रडार पर रहे और फैंस रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने की वजह से उन पर भड़कते हुए दिखे। इस पूरे आईपीएल सीजन में हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा के प्रशंसकों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है और ये सिलसिला पंजाब के खिलाफ मैच भी देखने को मिला जबदोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले प्री-गेम ट्रेनिंग सेशन के दौरान मुल्लांपुर के फैंसने पांड्या पर भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा के फैंस पांड्या को छपरी कहते हुए दिख रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब हार्दिक पांड्या बाकी खिलाड़ियों के साथ बाउंड्री के पास रनिंग कर रहे होते हैं तोये फैंस हार्दिक पांड्या को कहते हैं, ओए छपरी, रोहित तेरा **** है।' pic.twitter.com/qxSmyrGEYv — Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 18, 2024 Also Read: Live Score पांड्या को फिलहाल काफी ऑनलाइन ट्रोलिंग का भीसामना करना पड़ रहा है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मुकाबलों में पांड्या की ये ट्रोलिंग जारी रहती है या फैंस का व्यवहार थोड़ा नर्म होता है। अगर पंजाब के खिलाफ हुए इस मैच की बात करें तो इसरोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (नाबाद 34) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।इसके जवाब में पंजाब खराब शुरूआत के बाद भी 19.1 ओवर में 183 रन के स्कोर तक पहुंची। जिसमें आशुतोष शर्मा (61 रन) औऱ शशांक सिंह ( 41 रन) की तूफानी पारियां खेली।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 11:40 am

IPL 2024: जीत की राह ताक रही पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की कब होगी वापसी? आया फिटनेस अपडेट

 क्रिकेट न्यूज डेस्क।। पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि उन्होंने रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जोशी ने धवन की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कर रहे सैम कुरेन की भी प्रशंसा की और कहा कि टीम को कुरेन के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। धवन चोट के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से बाहर हो गए थे और ऐसी उम्मीद है कि वह अगले कुछ मैच मिस कर सकते हैं। 10 दिन के लिए बाहर हो सकते हैं धवन पंजाब किंग्स के कोच संजय बांगड़ ने संकेत दिया कि धवन कम से कम सात से 10 दिनों के लिए बाहर हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धवन की अनुपस्थिति में कुरेन टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. गुरुवार को पंजाब का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. इसके अलावा 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी धवन का खेलना संदिग्ध है. धवन मेडिकल टीम की निगरानी में हैं मुंबई के खिलाफ मैच से पहले जोशी ने कहा था कि धवन फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. टीम हमें लगातार धवन के बारे में अपडेट दे रही है. वह फिलहाल रिहैब में हैं और उनकी अनुपस्थिति में करण टीम की कमान संभाल रहे हैं। पिछले साल भी जब धवन चोटिल हुए थे तो उनकी जगह करण कप्तान थे और उन्होंने टीम का अच्छा नेतृत्व किया था इसलिए हमें करण पर पूरा भरोसा है। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन धवन ने बनाए हैं लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे धवन भले ही आईपीएल के मौजूदा सीजन में बल्ले से असरदार नहीं रहे हों, लेकिन वह पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन ने आईपीएल 2024 में पांच पारियों में 125.61 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं और इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। क्या पंजाब को मुल्लांपुर में खेलना पसंद है? जोशी का मानना ​​है कि मुल्लांपुर का बाउंस ट्रैक अन्य पिचों की तुलना में बिल्कुल अलग है जिससे टीम को यहां फायदा मिलता है। जोशी ने कहा, गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते हैं जबकि बल्लेबाज मैच जिताते हैं। हमारी गेंदबाजी इकाई सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हमें लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पावरप्ले में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन यह बल्लेबाजों, खासकर मेहमान टीम के लिए कठिन विकेट है, क्योंकि यहां उछाल अन्य पिचों की तुलना में पूरी तरह से अलग है। इससे हमें यहां खेलने का फायदा मिलता है।'

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 11:40 am

IPL 2024: कप्तान हार्दिक को अनदेखा कर आकाश ने मानी रोहित की बात? मैच के दौरान मुंबई की टीम का यह वीडियो वायरल

मैच के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल कप्तान हार्दिक पांड्या को अनदेखा कर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बात मानते दिखे।

अमर उजाला 19 Apr 2024 11:38 am

T20 World Cup 2024: 'यह सब बकवास है...', वर्ल्ड कप के सेलेक्शन की खबर पर 'हिटमैन' का गुस्सा चरम पर

T20 World Cup 2024: 'यह सब बकवास है...', वर्ल्ड कप के सेलेक्शन की खबर पर 'हिटमैन' का गुस्सा चरम पर

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 11:20 am

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ खेलने से किया मना, राशिद खान ने बीबीएल से बाहर होने की दी धमकी!

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया था जिसके बाद से अफगानिस्तान क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों में काफी निराशा देखने को मिली थी लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले परअफगान ऑलराउंडर राशिद खान का बयान सामने आया है। राशिद ने इशारों-इशारों में आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) ड्राफ्ट में अपना नाम ना देने के संकेत दिए हैं। क्रिकेटऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के मानवाधिकारों के हनन का हवाला देते हुए ये सीरीज खेलने से मना किया था जिसके चलते फिलहालअगस्त में होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज अनिश्चित काल के लिए विलंबित हो गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पुष्टि की कि स्थगन का कारण ऑस्ट्रेलियाई सरकार का हस्तक्षेप था। अब कथित तौर पर राशिद खान ने इस फैसले से आहत होने की बात कही है। राशिद ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, इससे आपको दुख होता है। आप सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना चाहते हैं और यहीं से आपके क्रिकेट में और अधिक सुधार होगा। आपको उनके (ऑस्ट्रेलिया) खिलाफ खेलने का मौका केवल वर्ल्डकप में मिलता है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में नहीं।आप मेरे साथियों के साथ नहीं खेलना चाहते और आप मेरे साथ खेलना चाहते हैं। तो क्या अंतर है? इसका मतलब है कि मैं अपने साथियों को भी नीचे गिरा रहा हूं। मेरे देश को भी नीचे गिरा रहा हूं। Also Read: Live Score ऑस्ट्रेलिया के फैसले के जवाब में राशिद खान ने अपना विरोध जताते हुए इशारोंं-इशारों में कह दिया हैकि वोऑस्ट्रेलियाई घरेलू टी-20 लीग बीबीएल में हिस्सा नहीं लेंगे।राशिद खान को विश्व स्तर पर शीर्ष फ्रेंचाइजी क्रिकेट गेंदबाजों में से एक माना जाता है, क्रिकेट जगत येदेखने के लिए उत्सुक है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देगा।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 10:48 am

SRH vs RCB: हैदराबाद के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे मैक्सवेल, असली वजह आपको हैरानी में डाल देगी

 क्रिकेट न्यूज डेस्क।। इस साल आईपीएल में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें ये फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. आरसीबी के आखिरी मैच के बाद, मैक्सवेल मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों का हवाला देते हुए अनिश्चित काल के लिए टूर्नामेंट से हट गए। मैक्सवेल इस सीजन में प्रभाव नहीं छोड़ सके मैक्सवेल इस आईपीएल सीजन में अब तक छह मैचों में 5.33 की औसत और 94.12 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाने में सफल रहे हैं। इससे पहले साल 2020 में भी वह खराब फॉर्म से गुजरे थे. इसके बाद वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेले। इसके बाद उन्होंने 11 पारियों में 15.42 की औसत और 101.88 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 108 रन बनाए। उस साल उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया. मैक्सवेल 2015, 2016 और 2018 में भी खराब फॉर्म से गुजरे। 'मेरा आत्मविश्वास कम हो गया' सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपनी अनुपस्थिति पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि ब्रेक के कारण वह अजेय रहे, इसके बजाय उनका मानना ​​है कि उन्होंने आरसीबी की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने कहा, मेरा आत्मविश्वास बहुत कम हो गया था। मैं अपने गेम प्लान के मुताबिक काम नहीं कर सका, इसलिए मैं कप्तान फाफ डुप्लेसिस के पास गया और उनसे टीम में मेरी जगह लेने के लिए कहा. मैंने यही बात कोच एंडी फ्लावर से भी कही। मेरा मानना ​​था कि इससे मेरी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा. मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं. मेरे कूल्हे में भी खिंचाव है और ब्रेक लेने से मुझे इससे भी उबरने का समय मिल जाएगा। अगर मेरे लिए कोई वैकेंसी होगी तो मैं जरूर उसका फायदा उठाने की कोशिश करूंगा. हालाँकि, इस साल मैंने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जिससे टीम में मेरी जगह पक्की हो सके। मैक्सवेल एमएलसी में खेलते नजर आएंगे मैक्सवेल ने भले ही आईपीएल से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया हो, लेकिन वह इस साल अमेरिका की टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में खेलते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्सवेल ने इसके लिए वाशिंगटन फ्रीडम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एमएलसी जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी.

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 10:40 am

LSG vs CKS: एमएस धोनी और मयंक यादव के बीच होगा मुकाबला? क्या लखनऊ के ‘ब्रह्मास्त्र’ की होगी वापसी

LSG vs CKS MS Dhoni Mayank Yadav:आज लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स का मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। हर किसी की निगाहें धोनी पर रहेंगी। वहीं, मयंक का भी इंतजार रहेगा।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 10:34 am

VIDEO: जसप्रीत बुमराह से नहीं डरे आशुतोष शर्मा, गजब शॉट मारकर जड़ा Six, 4 मैच में ही रचा इतिहास

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष ने 217.86 की स्ट्राईक रेट से 28 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली। जिससे 111 रन पर 7 विकेट गवा चुकी पंजाब की टीम 183 रन तक पहुंची। आशुतोष ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर गजब शॉट खेलना, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आशुतोष ने, बुमराह को स्वीप लगाते हुए छक्का मारा। बुमराह यॉर्कर डालने से चूके औऱ आशुतोष ने शफ़ल करते हुए स्वीप शॉट लगाया और गेंद को बैकवर्ज स्कावयर लेग के ऊपस से बाउंड्री पार पहुंचा दिया। आशुतोष के बल्ले से यह शॉट तब आया, जब इस ओवर के पहले गेंद पर ही बुमराह ने उनके साथी बल्लेबाज शशांक सिंह को आउट किया था और पंजाब के 7 विकेट गिर चुके थे। ASHUTOSH SHARMA PLAYED ONE OF THE BEST SHOT IN IPL 2024. pic.twitter.com/WhO7RgfNEF — Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2024 आशुतोष डेब्यू के बाद 4 पारियों में 52 की औसत औऱ 205.26 की स्ट्राईक रेट से 156 रन बनाए हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने 115 रन बनाए थे। इसके अलावा आशुतोष छठे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने आईपीएल में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है। गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (नाबाद 34) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। 50+ scores batting #8 or below in IPL 79* Rashid Khan GT v MI 2023 66* P Cummins KKR v CSK 2021 64* A Russell KKR v SRH 2024 64 Harbhajan MI v PBKS 2015 61 Ashutosh Sharma PBKS v MI 2024 52* C Morris DC v MI 2017 — saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 19, 2024 Also Read: Live Score इसके जवाब में पंजाब खराब शुरूआत के बाद भी 19.1 ओवर में 183 रन के स्कोर तक पहुंची। जिसमें आशुतोष शर्मा (61 रन) औऱ शशांक सिंह ( 41 रन) की तूफानी पारियां खेली।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 10:29 am

IPL 2024: कॉन्वे की जगह सीएसके में शामिल हुआ यह तेज गेंदबाज, KOHLI, ROHIT, PANT को कर चूका है OUT

IPL 2024: कॉन्वे की जगह सीएसके में शामिल हुआ यह तेज गेंदबाज, KOHLI, ROHIT, PANT को कर चूका है OUT

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 10:20 am

PBKS vs MI: अंपायर ने करार दे दिया था आउट, फिर बाल-बचे रोहित शर्मा लेकिन फिर भी नहीं आए मुंबई इंडियंस के काम

PBKS vs MI: अंपायर ने करार दे दिया था आउट, फिर बाल-बचे रोहित शर्मा लेकिन फिर भी नहीं आए मुंबई इंडियंस के काम

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 10:05 am

'पिछले 10 सालों से कप्तान...', रोहित शर्मा ने कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, मुंबई की धीमी शुरुआत का बताया कारण

'पिछले 10 सालों से कप्तान...', रोहित शर्मा ने कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, मुंबई की धीमी शुरुआत का बताया कारण

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 10:00 am

IPL 2024 PBKS vs MI: रोहित शर्मा के पास मदद मांगने पहुंचे आकाश मधवाल ने क्या हार्दिक पांड्या को किया इग्नोर- देखें VIDEO

Rohit Sharma भले ही आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं कर रहे हैं, लेकिन अभी भी युवा खिलाड़ी ऐसा लगता है कि मदद के लिए रोहित के पास ही पहुंचते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी ऐसा हुआ।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 9:44 am

इंजीनियरिंग के लिए टेस्‍ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, 5 साल बाद की सफल वापसी

क्रिकेट आज पेशेवर खेल बन चुका है. भारत के कई मौजूदा क्रिकेटरों ने करियर की खातिर पढ़ाई छोड़ी और खेल में ऊंचाई हासिल की लेकिन 70 के दशक में एक क्रिकेटर ऐसा था जिसने इंजीनियरिंग डिग्री की खातिर टेस्‍ट क्रिकेट से 5 साल का ब्रेक लिया था. ईरापल्‍ली प्रसन्‍ना ने इंजीनियरिंग डिग्री हासिल करने के बाद भारतीय टीम में वापसी की और बेहतरीन स्पिनर के रूप में नाम कमाया.

न्यूज़18 19 Apr 2024 9:40 am

Hayley Matthews के आगे बेबस दिखी पाकिस्तान, पहले बल्ले से फिर गेंद से किया कमाल, पाकिस्तान को थमाई 113 रन से हार

Hayley Matthews के आगे बेबस दिखी पाकिस्तान, पहले बल्ले से फिर गेंद से किया कमाल, पाकिस्तान को थमाई 113 रन से हार

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 9:40 am

IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी इतिहास रचने की दहलीज पर, 22 रन बनाते ही तोड़ देंगे एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास शुक्रवार (19 अप्रैल) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। धोनी ने अभी तक इस सीजन 4 पारी में 59 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 37 रन रहा है। एबी डी विलियर्स को पछाड़ने के करीब धोनी अगर इस मैच में 22 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने अभी तक 256 मैच की 222 पारियों में 5141 रन बनाए हैं। वहीं डी विलियर्स के नाम 184 मैच की 170 पारियों में 5162 रन दर्ज हैं। आईपीएल में 250 छक्के धोनी (245 छक्के) अगर पांच छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के दूसरे औऱ कुल चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल (357), रोहित शर्मा (275), एबी डी विलियर्स (251) और विराट कोहली (248) ही धोनी से आगे हैं। Also Read: Live Score बता दें चेन्नई ने अभी तक हुए छह मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है। हालांकि इसमें से 3 मैच चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं। चेन्नई फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 9:40 am

11 करोड़ का खिलाड़ी, IPL में डुबोई नैया, फिर भी मिला नया कॉन्ट्रैक्ट

विराट कोहली के अलावा टीम का ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप रहे है. ग्लेन मैक्सवेल ने भी खराब परफॉर्म किया है. मैक्सवेल अब अपने खराब प्रदर्शन के कारण आईपीएल से ब्रेक ले रहे हैं. उन्हें अमेरिका में होने वाले मेजर क्रिकेट लीग में जगह मिली है.

न्यूज़18 19 Apr 2024 9:38 am