हार्द‍िक पंड्या को बड़ा झटका, BCCI ने ल‍िया ये सख्त एक्शन

IPL 2024 में 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंड‍ियंस (MI) के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच को मुंबई ने जबरदस्त अंदाज में 9 रनों से जीता, किन्तु हार्दिक पंड्या को मैच के पश्चात् बड़ा झटका लगा. हार्द‍िक की कप्तानी वाली मुंबई इंड‍ियंस ने IPL के इस सीजन में पहली बार स्लोओवर रेट के तहत गेंदबाजी की. तत्पश्चात, उन पर BCCI ने 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. BCCI ने अपनी प्रेस र‍िलीज में कहा, 'IPL कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पहली बार उनकी टीम (मुंबई इंडियंस) का इस सीजन का पहला ऑफेंस था, इसलिए पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.' हार्द‍िक से पहले IPL में स्लोओवर रेट की मार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 16 अप्रैल को पड़ी थी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के IPL 2024 खेल के चलते स्लोओवर रेट रखने के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. स्लोओवर रेट के कारण केकेआर को दूसरी पारी के आखिरी ओवर में निर्धारित पांच फील्डर्स के विपरीत चार फील्डर्स के साथ मैच खेलना पड़ा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली को कोलकाता नाइटराइडर्स के ख‍िलाफ 3 अप्रैल को हुए मैच में 106 रनों से शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी. उस मैच में द‍िल्ली ने दूसरी बार स्लोओवर रेट से गेंदबाजी की थी. इस कारण ऋषभ पंत एवं दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा नुकसान हुआ था. पंत पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI के अन्य सदस्यों पर (₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया था. दअरसल, IPL में निरंतर दूसरी बार स्लो ओवर रेट रखने का दोषी पाए जाने के पश्चात् BCCI ने पंत और पूरी दिल्ली कैपिटल्स टीम को दंडित किया था. पंत ने IPL कोड ऑफ कंडक्ट का दूसरी बार उल्लंघन किया था. इससे पहले चेन्नई के ख‍िलाफ हुए मैच में भी पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा था. पाकिस्तान में जापानी नागरिकों की गाड़ी पर आत्मघाती हमला, जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी हुए ढेर ईरान में इजरायली मिसाइल अटैक का शेयर बाजार पर पड़ा भारी असर, नीचे गिरे सेंसेक्‍स-निफ्टी VIDEO! ‘मेरा ऑफर ठुकराया, उसे खत्म कर दूँगा’, कांग्रेस नेता की बेटी ने किया प्यार से इंकार तो फयाज ने सरेआम कर डाली हत्या

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 19 Apr 2024 11:47 am

WATCH: 'ओए छपरी रोहित तेरा **** है', हार्दिक पांड्या पर फिर भड़के फैंस

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बेशक 9 रन से हरा दिया लेकिन इस मैच के दौरान भी हार्दिक पांड्या फैंस की रडार पर रहे और फैंस रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने की वजह से उन पर भड़कते हुए दिखे। इस पूरे आईपीएल सीजन में हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा के प्रशंसकों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है और ये सिलसिला पंजाब के खिलाफ मैच भी देखने को मिला जबदोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले प्री-गेम ट्रेनिंग सेशन के दौरान मुल्लांपुर के फैंसने पांड्या पर भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा के फैंस पांड्या को छपरी कहते हुए दिख रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब हार्दिक पांड्या बाकी खिलाड़ियों के साथ बाउंड्री के पास रनिंग कर रहे होते हैं तोये फैंस हार्दिक पांड्या को कहते हैं, ओए छपरी, रोहित तेरा **** है।' pic.twitter.com/qxSmyrGEYv — Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 18, 2024 Also Read: Live Score पांड्या को फिलहाल काफी ऑनलाइन ट्रोलिंग का भीसामना करना पड़ रहा है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मुकाबलों में पांड्या की ये ट्रोलिंग जारी रहती है या फैंस का व्यवहार थोड़ा नर्म होता है। अगर पंजाब के खिलाफ हुए इस मैच की बात करें तो इसरोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (नाबाद 34) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।इसके जवाब में पंजाब खराब शुरूआत के बाद भी 19.1 ओवर में 183 रन के स्कोर तक पहुंची। जिसमें आशुतोष शर्मा (61 रन) औऱ शशांक सिंह ( 41 रन) की तूफानी पारियां खेली।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 11:40 am

IPL 2024: जीत की राह ताक रही पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की कब होगी वापसी? आया फिटनेस अपडेट

 क्रिकेट न्यूज डेस्क।। पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि उन्होंने रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जोशी ने धवन की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कर रहे सैम कुरेन की भी प्रशंसा की और कहा कि टीम को कुरेन के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। धवन चोट के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से बाहर हो गए थे और ऐसी उम्मीद है कि वह अगले कुछ मैच मिस कर सकते हैं। 10 दिन के लिए बाहर हो सकते हैं धवन पंजाब किंग्स के कोच संजय बांगड़ ने संकेत दिया कि धवन कम से कम सात से 10 दिनों के लिए बाहर हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धवन की अनुपस्थिति में कुरेन टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. गुरुवार को पंजाब का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. इसके अलावा 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी धवन का खेलना संदिग्ध है. धवन मेडिकल टीम की निगरानी में हैं मुंबई के खिलाफ मैच से पहले जोशी ने कहा था कि धवन फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. टीम हमें लगातार धवन के बारे में अपडेट दे रही है. वह फिलहाल रिहैब में हैं और उनकी अनुपस्थिति में करण टीम की कमान संभाल रहे हैं। पिछले साल भी जब धवन चोटिल हुए थे तो उनकी जगह करण कप्तान थे और उन्होंने टीम का अच्छा नेतृत्व किया था इसलिए हमें करण पर पूरा भरोसा है। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन धवन ने बनाए हैं लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे धवन भले ही आईपीएल के मौजूदा सीजन में बल्ले से असरदार नहीं रहे हों, लेकिन वह पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन ने आईपीएल 2024 में पांच पारियों में 125.61 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं और इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। क्या पंजाब को मुल्लांपुर में खेलना पसंद है? जोशी का मानना ​​है कि मुल्लांपुर का बाउंस ट्रैक अन्य पिचों की तुलना में बिल्कुल अलग है जिससे टीम को यहां फायदा मिलता है। जोशी ने कहा, गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते हैं जबकि बल्लेबाज मैच जिताते हैं। हमारी गेंदबाजी इकाई सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हमें लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पावरप्ले में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन यह बल्लेबाजों, खासकर मेहमान टीम के लिए कठिन विकेट है, क्योंकि यहां उछाल अन्य पिचों की तुलना में पूरी तरह से अलग है। इससे हमें यहां खेलने का फायदा मिलता है।'

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 11:40 am

IPL 2024: कप्तान हार्दिक को अनदेखा कर आकाश ने मानी रोहित की बात? मैच के दौरान मुंबई की टीम का यह वीडियो वायरल

मैच के दौरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल कप्तान हार्दिक पांड्या को अनदेखा कर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बात मानते दिखे।

अमर उजाला 19 Apr 2024 11:38 am

T20 World Cup 2024: 'यह सब बकवास है...', वर्ल्ड कप के सेलेक्शन की खबर पर 'हिटमैन' का गुस्सा चरम पर

T20 World Cup 2024: 'यह सब बकवास है...', वर्ल्ड कप के सेलेक्शन की खबर पर 'हिटमैन' का गुस्सा चरम पर

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 11:20 am

पैर फ्रैक्टर हुआ, डॉक्टर ने दी क्रिकेट छोड़ने की सलाह, IPL में मचा रहा तबाही

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 34वां मुकाबला आज 19 अप्रैल लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में है. देखा जाए तो उन्होंने अब तक आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. एक बार डॉक्टर ने उन्हें क्रिकेट छोड़ने की सलाह दी थी.

न्यूज़18 19 Apr 2024 10:57 am

SRH vs RCB: हैदराबाद के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे मैक्सवेल, असली वजह आपको हैरानी में डाल देगी

 क्रिकेट न्यूज डेस्क।। इस साल आईपीएल में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें ये फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. आरसीबी के आखिरी मैच के बाद, मैक्सवेल मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों का हवाला देते हुए अनिश्चित काल के लिए टूर्नामेंट से हट गए। मैक्सवेल इस सीजन में प्रभाव नहीं छोड़ सके मैक्सवेल इस आईपीएल सीजन में अब तक छह मैचों में 5.33 की औसत और 94.12 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाने में सफल रहे हैं। इससे पहले साल 2020 में भी वह खराब फॉर्म से गुजरे थे. इसके बाद वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेले। इसके बाद उन्होंने 11 पारियों में 15.42 की औसत और 101.88 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 108 रन बनाए। उस साल उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया. मैक्सवेल 2015, 2016 और 2018 में भी खराब फॉर्म से गुजरे। 'मेरा आत्मविश्वास कम हो गया' सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपनी अनुपस्थिति पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि ब्रेक के कारण वह अजेय रहे, इसके बजाय उनका मानना ​​है कि उन्होंने आरसीबी की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने कहा, मेरा आत्मविश्वास बहुत कम हो गया था। मैं अपने गेम प्लान के मुताबिक काम नहीं कर सका, इसलिए मैं कप्तान फाफ डुप्लेसिस के पास गया और उनसे टीम में मेरी जगह लेने के लिए कहा. मैंने यही बात कोच एंडी फ्लावर से भी कही। मेरा मानना ​​था कि इससे मेरी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा. मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं. मेरे कूल्हे में भी खिंचाव है और ब्रेक लेने से मुझे इससे भी उबरने का समय मिल जाएगा। अगर मेरे लिए कोई वैकेंसी होगी तो मैं जरूर उसका फायदा उठाने की कोशिश करूंगा. हालाँकि, इस साल मैंने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जिससे टीम में मेरी जगह पक्की हो सके। मैक्सवेल एमएलसी में खेलते नजर आएंगे मैक्सवेल ने भले ही आईपीएल से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया हो, लेकिन वह इस साल अमेरिका की टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में खेलते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्सवेल ने इसके लिए वाशिंगटन फ्रीडम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एमएलसी जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी.

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 10:40 am

LSG vs CKS: एमएस धोनी और मयंक यादव के बीच होगा मुकाबला? क्या लखनऊ के ‘ब्रह्मास्त्र’ की होगी वापसी

LSG vs CKS MS Dhoni Mayank Yadav:आज लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स का मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। हर किसी की निगाहें धोनी पर रहेंगी। वहीं, मयंक का भी इंतजार रहेगा।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 10:34 am

VIDEO: जसप्रीत बुमराह से नहीं डरे आशुतोष शर्मा, गजब शॉट मारकर जड़ा Six, 4 मैच में ही रचा इतिहास

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष ने 217.86 की स्ट्राईक रेट से 28 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली। जिससे 111 रन पर 7 विकेट गवा चुकी पंजाब की टीम 183 रन तक पहुंची। आशुतोष ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर गजब शॉट खेलना, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आशुतोष ने, बुमराह को स्वीप लगाते हुए छक्का मारा। बुमराह यॉर्कर डालने से चूके औऱ आशुतोष ने शफ़ल करते हुए स्वीप शॉट लगाया और गेंद को बैकवर्ज स्कावयर लेग के ऊपस से बाउंड्री पार पहुंचा दिया। आशुतोष के बल्ले से यह शॉट तब आया, जब इस ओवर के पहले गेंद पर ही बुमराह ने उनके साथी बल्लेबाज शशांक सिंह को आउट किया था और पंजाब के 7 विकेट गिर चुके थे। ASHUTOSH SHARMA PLAYED ONE OF THE BEST SHOT IN IPL 2024. pic.twitter.com/WhO7RgfNEF — Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2024 आशुतोष डेब्यू के बाद 4 पारियों में 52 की औसत औऱ 205.26 की स्ट्राईक रेट से 156 रन बनाए हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने 115 रन बनाए थे। इसके अलावा आशुतोष छठे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने आईपीएल में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है। गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (नाबाद 34) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। 50+ scores batting #8 or below in IPL 79* Rashid Khan GT v MI 2023 66* P Cummins KKR v CSK 2021 64* A Russell KKR v SRH 2024 64 Harbhajan MI v PBKS 2015 61 Ashutosh Sharma PBKS v MI 2024 52* C Morris DC v MI 2017 — saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 19, 2024 Also Read: Live Score इसके जवाब में पंजाब खराब शुरूआत के बाद भी 19.1 ओवर में 183 रन के स्कोर तक पहुंची। जिसमें आशुतोष शर्मा (61 रन) औऱ शशांक सिंह ( 41 रन) की तूफानी पारियां खेली।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 10:29 am

IPL 2024: कॉन्वे की जगह सीएसके में शामिल हुआ यह तेज गेंदबाज, KOHLI, ROHIT, PANT को कर चूका है OUT

IPL 2024: कॉन्वे की जगह सीएसके में शामिल हुआ यह तेज गेंदबाज, KOHLI, ROHIT, PANT को कर चूका है OUT

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 10:20 am

PBKS vs MI: अंपायर ने करार दे दिया था आउट, फिर बाल-बचे रोहित शर्मा लेकिन फिर भी नहीं आए मुंबई इंडियंस के काम

PBKS vs MI: अंपायर ने करार दे दिया था आउट, फिर बाल-बचे रोहित शर्मा लेकिन फिर भी नहीं आए मुंबई इंडियंस के काम

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 10:05 am

'पिछले 10 सालों से कप्तान...', रोहित शर्मा ने कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, मुंबई की धीमी शुरुआत का बताया कारण

'पिछले 10 सालों से कप्तान...', रोहित शर्मा ने कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, मुंबई की धीमी शुरुआत का बताया कारण

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 10:00 am

IPL 2024 PBKS vs MI: रोहित शर्मा के पास मदद मांगने पहुंचे आकाश मधवाल ने क्या हार्दिक पांड्या को किया इग्नोर- देखें VIDEO

Rohit Sharma भले ही आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं कर रहे हैं, लेकिन अभी भी युवा खिलाड़ी ऐसा लगता है कि मदद के लिए रोहित के पास ही पहुंचते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी ऐसा हुआ।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 9:44 am

इंजीनियरिंग के लिए टेस्‍ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, 5 साल बाद की सफल वापसी

क्रिकेट आज पेशेवर खेल बन चुका है. भारत के कई मौजूदा क्रिकेटरों ने करियर की खातिर पढ़ाई छोड़ी और खेल में ऊंचाई हासिल की लेकिन 70 के दशक में एक क्रिकेटर ऐसा था जिसने इंजीनियरिंग डिग्री की खातिर टेस्‍ट क्रिकेट से 5 साल का ब्रेक लिया था. ईरापल्‍ली प्रसन्‍ना ने इंजीनियरिंग डिग्री हासिल करने के बाद भारतीय टीम में वापसी की और बेहतरीन स्पिनर के रूप में नाम कमाया.

न्यूज़18 19 Apr 2024 9:40 am

IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी इतिहास रचने की दहलीज पर, 22 रन बनाते ही तोड़ देंगे एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास शुक्रवार (19 अप्रैल) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। धोनी ने अभी तक इस सीजन 4 पारी में 59 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 37 रन रहा है। एबी डी विलियर्स को पछाड़ने के करीब धोनी अगर इस मैच में 22 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने अभी तक 256 मैच की 222 पारियों में 5141 रन बनाए हैं। वहीं डी विलियर्स के नाम 184 मैच की 170 पारियों में 5162 रन दर्ज हैं। आईपीएल में 250 छक्के धोनी (245 छक्के) अगर पांच छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के दूसरे औऱ कुल चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल (357), रोहित शर्मा (275), एबी डी विलियर्स (251) और विराट कोहली (248) ही धोनी से आगे हैं। Also Read: Live Score बता दें चेन्नई ने अभी तक हुए छह मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है। हालांकि इसमें से 3 मैच चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं। चेन्नई फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 9:40 am

11 करोड़ का खिलाड़ी, IPL में डुबोई नैया, फिर भी मिला नया कॉन्ट्रैक्ट

विराट कोहली के अलावा टीम का ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप रहे है. ग्लेन मैक्सवेल ने भी खराब परफॉर्म किया है. मैक्सवेल अब अपने खराब प्रदर्शन के कारण आईपीएल से ब्रेक ले रहे हैं. उन्हें अमेरिका में होने वाले मेजर क्रिकेट लीग में जगह मिली है.

न्यूज़18 19 Apr 2024 9:38 am

IPL 2024: रोहित शर्मा की ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग, विराट कोहली के नजदीक पहुंचे; इस भारतीय का पर्पल कैप पर राज

IPL 2024 Orange cap and Purple Cap Updated List- रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 रनों की पारी खेल ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-3 में अपनी जगह बना ली है। विराट कोहली पहले पायदान पर हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 9:33 am

MI vs PBKS: 20 लाख का प्राइस और काम करोड़ों का, नाम है आशुतोष, पंजाब के शेर ने मुंबई इंडियंस की दुनिया हिला दी

MI vs PBKS: 20 लाख का प्राइस और काम करोड़ों का, नाम है आशुतोष, पंजाब के शेर ने मुंबई इंडियंस की दुनिया हिला दी

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 9:30 am

IPL की नई मिस्ट्री गर्ल, जिस पर शुभमन भी हुए लट्टू, इस एक्ट्रेस से हुई तुलना

IPL की नई मिस्ट्री गर्ल, जिस पर शुभमन भी हुए लट्टू, इस एक्ट्रेस से हुई तुलना

अमर उजाला 19 Apr 2024 9:27 am

रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, धोनी के बाद IPL में 250 मैच खेलने वाले बनेंगे दूसरे बल्लेबाज, इस मौके पर बनाए कई खास रिकॉर्ड

रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, धोनी के बाद IPL में 250 मैच खेलने वाले बनेंगे दूसरे बल्लेबाज, इस मौके पर बनाए कई खास रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 9:20 am

PAK vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रन से हराया, साउदी का नया रिकॉर्ड, टी20 में 150 विकेट पूरे

PAK vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रन से हराया, साउदी का नया रिकॉर्ड, टी20 में 150 विकेट पूरे

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 9:00 am

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हार्दिक पांड्या को लगा झटका, इस कारण लगा 12 लाख रुपये जुर्माना

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर गुरुवार (18 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है। हार्दिक पर ओवर-रेट से संबंधित आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मुंबई की टीम इस मैच में निर्धारित समय में 2 ओवर कम डाल पाई थी। बीसीसीआई ने प्रैस रिलीज जारी कर रहा, “ आईपीएल की न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। स्लो ओवर रेट का नुकसान मुंबई की टीम को मैदान पर भी हुआ। टीम आखिरी दो ओवर में 30 गज के सर्कल से बाहर पांच की बजाए चार फील्डर ही रख पाई। गौरतलब है कि मुंबई की टीम ने इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 रन से रोमांचक जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (नाबाद 34) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब खराब शुरूआत के बाद भी 19.1 ओवर में 183 रन के स्कोर तक पहुंची। जिसमें आशुतोष शर्मा (61 रन) औऱ शशांक सिंह ( 41 रन) की तूफानी पारियां खेली। Also Read: Live Score मुंबई की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 21 रन देकर सैम कुरेन, राइली रुसो और शशांक सिंह को अपना शिकार बनाया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह के 7 मैच में 13 विकेट हो गए और पर्पल कैप पर फिलहाल उनका कब्जा है।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 8:58 am

LSG के सामने CSK की चुनौती, कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें संभावित XI

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 34वां मुकाबला आज 19 अप्रैल लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. मैच से पहले आइए जानते हैं इस मैच में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI और दोनों टीम के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.

न्यूज़18 19 Apr 2024 8:37 am

IPL 2024 जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को लगा तगड़ा झटका, हुआ लाखों का नुकसान

IPL 2024 जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को लगा तगड़ा झटका, हुआ लाखों का नुकसान

समाचार नामा 19 Apr 2024 8:26 am

Ashutosh Sharma Most Six: आशुतोष शर्मा ने लैप शॉट से जड़ा अजीबो गरीब सिक्स, दुनिया का नंबर वन गेंदबाज भी रह गया हैरान

Ashutosh Sharma Most Six: आशुतोष शर्मा ने लैप शॉट से जड़ा अजीबो गरीब सिक्स, दुनिया का नंबर वन गेंदबाज भी रह गया हैरान

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 8:20 am

IPL 2024 में Tilak Varma ने बड़ा कारनामा करते हुए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

IPL 2024 में Tilak Varma ने बड़ा कारनामा करते हुए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

समाचार नामा 19 Apr 2024 8:07 am

PBKS vs MI: सूर्या का दमदार अर्धशतक, मुंबई ने पंजाब के सामने रखा 193 रन का लक्ष्य

PBKS vs MI: सूर्या का दमदार अर्धशतक, मुंबई ने पंजाब के सामने रखा 193 रन का लक्ष्य

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 8:00 am

Ipl 2024:कौन हैं आशुतोष शर्मा, जिन्होंने ने 10 साल की उम्र में छोड़ा था घर, झेलीं मुश्किलें, अब 20 लाख का खिलाड़ी जीत रहा फैंस का दिल

Ipl 2024:कौन हैं आशुतोष शर्मा, जिन्होंने ने 10 साल की उम्र में छोड़ा था घर, झेलीं मुश्किलें, अब 20 लाख का खिलाड़ी जीत रहा फैंस का दिल

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 8:00 am

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने PBKS के खिलाफ रोमांचक जीत से पॉइंट्स टेबल में उलटफेर,इनके पास पहुंचे ऑरेंज औऱ पर्पल कैप

IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (नाबाद 34) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब खराब शुरूआत के बाद भी 19.1 ओवर में 183 रन के स्कोर तक पहुंची। जिसमें आशुतोष शर्मा (61 रन) औऱ शशांक सिंह ( 41 रन) की तूफानी पारियां खेली। Mumbai Indians Move Up In The Points Table! #CricketTwitter #IPL2024 #PBKSvMI #MumbaiIndians pic.twitter.com/ZImfNPhIns — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 18, 2024 मुंबई को हुआ फायदा सात मैच में तीसरी जीत के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। उसका नेट रनरेट -0.133 हो गया है। मैच से पहले मुंबई नौंवे नंबर पर थी। गुजरात टाइटंस फिसलकर आठवें नंबर पर आ गई है। पंजाब को सात मैच में पांचवी हार मिली है और टीम टेबल में फिसलकर नौंवे नंबर पर आ गई है। उसका नेट रनरेट -0.251 हो गया है। मैच से पहले पंजाब आठवें नंबर पर थी। किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप? सबसे ज्यादा रन के लिए ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के सिर सजी है। कोहली ने अभी तक 7 मैच में 72.20 की औसत से 361 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ दो अर्धशतक शामिल है। 318 रन के साथ रियान पराग दूसरे स्थान पर काबिज हैं। Also Read: Live Score पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का कब्जा है। बुमराह ने अभी तक 7 मैच में 13 विकेट हासिल किए हैं। 7 मैच में 12 विकेट के साथ राजस्थान के युजवेंद्र चहल दूसरे स्थान पर हैं।

क्रिकेट न मोर 19 Apr 2024 7:57 am

सिर्फ 2 गेंदों में खत्म हुआ पहला टी20, 1 विकेट भी गिरा, इस वजह से रुका मैच

Pak vs Nz 1st T20 Rawalpindi: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच पहला टी20 18 अप्रैल की शाम रावलपिंडी में खेला जा रहा था. लेकिन इस मैच में 2 ही गेंदें डाली गई इसके बाद मैच को रोकना पड़ा.

न्यूज़18 19 Apr 2024 7:46 am

IPL 2024 Points Table: जीत के बाद मुंबई को तगड़ा फायदा, आरसीबी की बढ़ीं मुशकिलें, जानें पॉइंट्स टेबल का ताज़ा अपडेट

IPL 2024 Points Table: जीत के बाद मुंबई को तगड़ा फायदा, आरसीबी की बढ़ीं मुशकिलें, जानें पॉइंट्स टेबल का ताज़ा अपडेट

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 7:30 am

MI vs PBKS: अर्शदीप, जितेश ने डुबाया, कैसे जीती बाजी हार गई पंजाब

MI vs PBKS: अर्शदीप, जितेश ने डुबाया, कैसे जीती बाजी हार गई पंजाब

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 7:00 am

PBKS vs MI: हार्दिक पांड्या ने आशुतोष शर्मा की पारी को बताया 'अविश्वसनीय', बोले- उसके भविष्य के लिए...

आशुतोष की पारी की पारी को लेकर हार्दिक पांड्या मैच के बाद बोले, अविश्वसनीय - अंदर आना और इस तरह खेलना। लगभग हर गेंद मिडिल हो रही थी। उसके लिए खुश हूं और उसके भविष्य के लिए खुश हूं।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 6:58 am

PBKS vs MI: कौन हैं पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा? जिसने उड़ाए मुंबई इंडियंस के होश; जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा

Who is Ashutosh Sharma- मुंबई के खिलाफ आशुतोष शर्मा उस समय मैदान पर उतरे जब पंजाब किंग्स का स्कोर 77/6 था। तब आशुतोष ने आकर217.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 61 रनों की यह लाजवाब पारी खेली।

लाइव हिन्दुस्तान 19 Apr 2024 6:41 am

IPL 2024 पंजाब को उसके घर में रौंदकर घमंड में चूर दिखे मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, दिया चौंकाने वाला बयान

IPL 2024 पंजाब को उसके घर में रौंदकर घमंड में चूर दिखे मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, दिया चौंकाने वाला बयान

समाचार नामा 19 Apr 2024 6:33 am

PBKS vs MI: रोमांचक मैच में मुंबई ने दर्ज की जीत, पंजाब को नौ रन से हराया, ऑलआउट हुई मेजबान टीम

 क्रिकेट न्यूज डेस्क।। आज आईपीएल 2024 का 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए हैं। जवाब में पंजाब की टीम 183 रन पर आउट हो गई. मुंबई ने पंजाब को नौ रनों से हरा दिया आईपीएल 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रनों से हरा दिया और अंक तालिका में सातवां स्थान हासिल कर लिया। अब टीम के खाते में छह अंक हैं जबकि पंजाब की टीम चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 183 रन ही बना पाई और 19.1 ओवर में ऑल आउट हो गई. मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्ज़ी और जसप्रित बुमरा ने घातक गेंदबाज़ी की. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए. बुमराह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही. टीम ने 14 गेंद के स्कोर पर चार विकेट खो दिए. पांचवां झटका हरप्रीत सिंह के रूप में लगा जो 13 रन ही बना सके। इस मैच में सैम कुरेन ने छह रन, प्रभसिमरन सिंह ने शून्य रन, रिले रूसो ने एक रन और लियाम लिविंगस्टोन ने एक रन बनाया. इस मैच में हरप्रीत सिंह और शशांक सिंह के बीच 35 रनों की साझेदारी दर्ज की गई. शशांक दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाने में सफल रहे. मुंबई के खिलाफ आशुतोष शर्मा ने आक्रामक प्रदर्शन किया था. उन्होंने महज 28 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 217.85 के स्ट्राइक रेट से दो चौके और सात छक्के लगाए. यह उनके करियर का पहला अर्धशतक है. हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मैच में जितेश शर्मा ने नौ रन, हरप्रीत बरार ने 21 रन, कगिसो रबाडा ने आठ रन और हर्षल पटेल ने एक (नाबाद) रन बनाये. मुंबई के लिए आकाश मधवाल, हार्दिक पंड्या और श्रेयस गोपाल को एक-एक विकेट मिला.

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 6:31 am

PBKS vs MI: पंजाब के युवा जोश आशुतोष पर भारी पड़ा मुंबई का अनुभव, अंतिम ओवरों में बुमराह-कोएत्जी ने किया कमाल

PBKS vs MI: पंजाब के युवा जोश आशुतोष पर भारी पड़ा मुंबई का अनुभव, अंतिम ओवरों में बुमराह-कोएत्जी ने किया कमाल

स्पोर्ट्स नामा 19 Apr 2024 6:30 am

IPL 2024 PBKS vs MI Highlights सूर्या, बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी ने बरपाया कहर, मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया

IPL 2024 PBKS vs MI Highlights सूर्या, बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी ने बरपाया कहर, मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया

समाचार नामा 19 Apr 2024 6:18 am

आखिरी ओवर में गिरते पड़ते जीती मुंबई... पंजाब ने रोक दी थी सांसे

मुंबई इंडियंस की 7 मैचों में यह तीसरी जीत है. 5 बार की चैंपियन मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 192 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. पंजाब की ओर से अनकैप्ड प्लेयर आशुतोष शर्मा ने मुंबई की सांसे रोक दी थी. मुंबई ने आखिरी ओवर में 9 रन से जीत दर्ज की.

न्यूज़18 18 Apr 2024 11:45 pm

IPL 2024: आशुतोष के तूफानी अर्धशतक पर सूर्या का शतक पड़ा भारी, MI ने रोमांचक मैच में PBKS को 9 रन से दी मात

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अर्धशतक और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। ये पंजाब की इस सीजन में 7 मैचों में 5वीं हार है। वो सिर्फ 2 मैच ही जीत पाए है। मुंबई की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मुंबई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में सूर्या की जगह आकाश मधवाल को खिलाया। पंजाब ने अर्शदीप सिंह की जगह हरप्रीत भाटिया को खिलाया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 78(53) रन सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित शर्मा ने 36(25) रन की पारी खेली। स्काई और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 81 (57) रन की साझेदारी निभाई। तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार और तिलक ने तीसरे विकेट के लिए 49 (28) रन जोड़े। टिम डेविड ने 14(7) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा। हर्षल पटेल ने पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। स्टैंड इन कप्तान सैम करन ने 2 विकेट हासिल किये। एक विकेट कागिसो रबाडा के खाते में गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में 183 के स्कोर पर ढेर हो गयी। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन आशुतोष शर्मा ने बनाये। उन्होंने 28 गेंद में एक चौके और 7 छक्के की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 23 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। शशांक सिंह ने 25 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। आशुतोष और शशांक ने सातवें विकेट के लिए 34 (17) रन की साझेदारी की। हरप्रीत बरार ने 20 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। आशुतोष और बरार ने आठवें विकेट के लिए 57 (32) रन की साझेदारी निभाई। हरप्रीत भाटिया ने 15 गेंद में 2 चौको की मदद से 13 रन बनाये। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। कप्तान हार्दिक पांड्या, आकाश मधवाल गोपाल और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की। पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह। पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, ऋषि धवन, विदवथ कावेरप्पा। Also Read: Live Score मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर।

क्रिकेट न मोर 18 Apr 2024 11:44 pm

PBKS vs MI : नहीं देखा होगा ऐसा याराना, शिखर धवन से मिले रोहित शर्मा, वीडियो हुआ वायरल

रोहित शर्मा और शिखर धवन लंबे समय बाद ऑन फील्ड मिलते हुए नजर आए। इस दौरान दोनों काफी मस्ती करते हुए दिखे। इन दोनों का मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 11:05 pm

IPL के पूर्व कोच टॉम मूडी ने थर्ड अंपायर पर उठाए सवाल, बोले- अब समय आ गया है कि...

पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने थर्ड अंपायर पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अब समय आ गया है कि हमें स्पेशलिस्ट थर्ड अंपायर चाहिए। उनका मानना है कि मैदानी अंपायर को थर्ड अंपायर के लिए स्किल्स चाहिए।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 10:46 pm

IPL 2024: बुमराह ने डाली गोली की रफ्तार से यॉर्कर गेंद और कर डाला रूसो को क्लीन बोल्ड, देखें Video

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंद डालते हुए पंजाब किंग्स के राइली रूसो (Rilee Rossouw) को क्लीन बोल्ड कर दिया। महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के स्टैंड इन कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। पारी का दूसरा ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने चौथी गेंद रूसो को यॉर्करडाली जो देर से स्विंग हुई। रूसो ने उस गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन पैर उनके चले नहीं। वहीं गेंद तेजी से स्टंप्स से जा टकराई। रूसो जो इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे थे वो मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। WHAT. A. BALL! That's a beaut of a delivery from @Jaspritbumrah93 to dismiss Rilee Rossouw Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema #TATAIPL | #PBKSvMI pic.twitter.com/Lqk4vxUuss — IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2024 बुमराह ने इसके बाद आखिरी गेंद सैम करन को फुलर लेंथ डाली जो लेग स्टंप के बाहर थी। सैम ने इस पर फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आयी। अंपायर ने इस गेंद को वाइड दे दिया लेकिन बुमराह को लगा कि ये गेंद वाइड नहीं है करन को छूकर गयी है उन्होंने विकेटकीपर ईशान किशन से पूछा जिन्होंने उस गेंद को लपक लिया था। इसके बाद DRS ले लिया गया और रीप्ले में गेंद बल्ले का किनारा लेकर जा रही थी। बुमराह को विकेट मिल गया। बुमराह ने जहां वाइड को रोकने के लिए कप्तान हार्दिक से DRS लेने के लिए कहा था और उन्हें विकेट मिल गया। सैम 7 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। Also Read: Live Score मुंबई की तरफ से सूर्या ने 53 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्या के अलावा रोहित शर्मा ने 36(25) और तिलक वर्मा 34(18)* रन की पारियां खेली। स्काई और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 81 (57) रन जोड़े। सूर्या ने तिलक के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 (28) रन की साझेदारी की। हर्षल पटेल ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। 2 विकेट करन और एक विकेट कागिसो रबाडा के खाते में गया।

क्रिकेट न मोर 18 Apr 2024 10:24 pm

Rishabh Pant को T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में होना ही चाहिए, जहीर खान ने बताई इसके पीछे की वजह

Rishabh Pant को T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में होना ही चाहिए। ये कहना है पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का। वे चाहते हैं कि पंत अब यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत के लिए खेलें।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 10:09 pm

IPL 2024 : सूर्यकुमार यादव ने गंवाया शतक लगाने का मौका, प्रभसिमरन ने लपका हैरतअंगेज कैच

सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फॉर्म में वापस आ गए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले जा रहे मुकाबले में 53 गेंद में 78 रन ठोके। सूर्यकुमार ने चार मैच में 130 रन बनाए हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 9:58 pm

IPL 2024: प्रभसिमरन बने सुपरमैन, हवा में उछलते हुए पकड़ा सूर्या का अद्भुत कैच, देखें Video

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने कप्तान सैम करन (Sam Curran) की गेंद पर खतरनाक दिख रहे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का शानदार कैच लपका। सूर्या ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पारी का 17वां ओवर करने आये करन ने दूसरी गेंद वाइड यॉर्कर डाली। सूर्या ने बैकवर्ड पॉइंट पर स्लाइस किया लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे प्रभसिमरन ने हवा में उछलते हुए दोनों हाथों से शानदार कैच लपका। दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या ने 53 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। pic.twitter.com/B2KPFGzTx6 — Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) April 18, 2024 स्काई की इसी अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। सूर्या के अलावा रोहित शर्मा ने 36(25) और तिलक वर्मा 34(18)* रन की पारियां खेली। हर्षल पटेल ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। 2 विकेट स्टैंड इन कप्तान सैम करन और एक विकेट कागिसो रबाडा को मिला। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह। पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर। Also Read: Live Score पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, ऋषि धवन, विदवथ कावेरप्पा।

क्रिकेट न मोर 18 Apr 2024 9:48 pm

ईशान किशन बाहर, इस विकेटकीपर की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाएंगे ये 20 खिलाड़ी

ईशान किशन बाहर, इस विकेटकीपर की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाएंगे ये 20 खिलाड़ी

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 9:00 pm

इंपैक्ट प्लेयर नियम से आपको कामचलाऊ... जहीर भी आईपीएल के नए नियम से चिंतित

आईपीएल में पिछले साल यानी 2023 से इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू किया गया जिसमें सभी आईपीएल टीम को मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदलने की स्वीकृति होती है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने इस नियम पर चिंता जाहिर की है.

न्यूज़18 18 Apr 2024 8:52 pm

Rohit Sharma के लिए रिकॉर्ड तोड़ रहा IPL में 250वां मैच, मुंबई इंडियंस के लिए बने नए Sixer King

Rohit Sharma के लिए IPL में 250वां मैच रिकॉर्ड तोड़ रहा। वे दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने 250 आईपीएल मैच खेले, जबकि मुंबई इंडियंस के लिए वे नए सिक्सर किंग बन गए हैं। पोलार्ड पीछे रह गए हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 8:49 pm

कुलदीप यादव ने खोले बड़े राज, कहा- पिछले दो साल से वीडियो देखना बंद कर दिया

कुलदीप यादव ने कहा है कि वह अब बल्लेबाजों के बैटिंग के वीडियो नहीं देखते हैं। उन्हें अब अपने स्किल पर ज्यादा भरोसा है। आईपीएल 2024 में कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 8:36 pm

IPL 2024 में Toss पर गया कैमरे का फोकस, हकीकत आ गई सभी के सामने

IPL में एक नई पहल शुरू की गई है। टॉस को लेकर थोड़ा विवाद हुआ था, लेकिन अब कैमरा टॉस पर फोकस करेगा और हकीकत सभी के सामने आएगी। इसकी शुरुआत IPL 2024 के PBKS vs MI मैच से शुरू हो गई है।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 7:57 pm

क्रिकेटर पति के बर्थडे पर ऐक्ट्रेस पत्नी हुईं रोमांटिक, बेडरूम से शेयर की फोटो

केएल राहुल अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. पत्नी अथिया शेट्टी पति के बर्थडे के मौके पर रोमांटिक नजर आईं. अथिया ने अपनी दिल की बात स्पेशल मौके पर कह डाली.

न्यूज़18 18 Apr 2024 7:41 pm

रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, IPL में धोनी के बाद ये कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स के साथ भिड़ते ही इतिहास रच दिया। ये मैच आज 18 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद आईपीएल के इतिहास में 250 मैचों में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 36 वर्षीय हिटमैन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में डेक्कन चार्जर्स से की थी। चार्जर्स अब टूर्नामेंट में नहीं है। रोहित इस टीम का हिस्सा 2010 तक रहे और 2011 में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए। इसके बाद 2013 में फ्रेंचाइजी के कप्तान बन गए। स्टार बल्लेबाज ने पांच आईपीएल खिताब दिलाकर फ्रेंचाइजी की किस्मत बदल दी। आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा को हटाकर गुजरात टाइटंस से ट्रेड किये गए हार्दिक पांड्या को मुंबई कप्तान बना दिया गया। हार्दिक को कप्तान बनाते ही फ्रेंचाइजी, हार्दिक द्वारा काफी आलोचना की गयी। रोहित शर्मा के बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो वह आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वार्नर के बाद चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम आईपीएल में 6000 से ज्यादा रन दर्ज है। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी 256 - एमएस धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स) 250 - रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस) 249 - दिनेश कार्तिक (दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात लायंस) 244 - विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 232 - रविंद्र जड़ेजा (राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस) आईपीएल 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जॉनी बेयरस्टोकी जगह राइली रूसो की टीम में वापसी हुई है। मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह। पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, ऋषि धवन, विदवथ कावेरप्पा। Also Read: Live Score मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर।

क्रिकेट न मोर 18 Apr 2024 7:34 pm

'मैं चेन्नई के खिलाफ मयंक यादव की भागीदारी के बारे में निश्चित नहीं हूं': लांस क्लूजनर

Lucknow Super Giants: लखनऊ, 18 अप्रैल (आईएएनएस) लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर शुक्रवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव की भागीदारी को लेकर अनिश्चित हैं, क्योंकि स्टार गेंदबाज को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द हुआ था। . गुरुवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लूज़नर ने कहा, “मैं चेन्नई के खिलाफ कल के मैच में उनकी भागीदारी के बारे में निश्चित नहीं हूं। वह नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं। उनकी फिटनेस हमारी प्राथमिकता है। लेकिन उनकी भागीदारी के बारे में कुछ नहीं कह सकता। '' एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में, मयंक को सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा, जहां उनकी गति धीमी थी और उन्हें तीन चौके लगे, जिससे कुल मिलाकर 13 रन बने। शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

क्रिकेट न मोर 18 Apr 2024 7:32 pm

आलराउंडरों का विकास रोक रहा है इम्पैक्ट प्लेयर नियम : रोहित

Delhi Capitals: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बहुत बड़े प्रशंसक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट में ऑलराउंडरों का विकास रोक रहा है। रोहित ने इम्पैक्ट प्लेयर के इस्तेमाल किए जाने के कारण आईपीएल 2024 में शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी नहीं करने और वाशिंगटन सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद में लगातार खेल का समय नहीं मिलने का उदाहरण भी दिया, जहां उन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच खेला है। रोहित ने क्लब प्रेयरी पॉडकास्ट, जिसकी सह-मेजबानी एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन कर रहे हैं, पर कहा, मुझे आम तौर पर लगता है कि यह ऑलराउंडरों के विकास में बाधा डालने वाला है, क्योंकि अंततः क्रिकेट 11 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है, 12 खिलाड़ियों द्वारा नहीं। मैं प्रभावशाली खिलाड़ियों का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। आप खेल से बहुत कुछ निकाल रहे हैं, ताकि इसे आसपास के लोगों के लिए थोड़ा मनोरंजन बनाया जा सके। लेकिन अगर आप वास्तव में इसके क्रिकेट पहलू को देखें, तो मैं आपको कई उदाहरण दे सकता हूं। वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे जैसे लोगों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है, जो हमारे लिए (भारत टीम के दृष्टिकोण से) सही नहीं है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सफल परीक्षण के बाद प्रभाव खिलाड़ी नियम को आईपीएल 2023 में पेश किया गया था और अभी भी आईपीएल 2024 में इसका उपयोग किया जा रहा है। यह नियम सभी दस टीमों को मैच में किसी भी समय पांच नामांकित विकल्पों में से मैच शुरू होने के बाद अंतिम एकादश में एक खिलाड़ी को बदलने के लिए अनुमति देता है। मुझे नहीं पता कि आप इसके बारे में क्या कर सकते हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इसका प्रशंसक नहीं हूं। स्पष्ट रूप से आपके पास चयन करने के लिए 12 खिलाड़ी हैं और वह प्रभावशाली खिलाड़ी कोई भी हो, आप देख सकते हैं कि खेल कैसा चल रहा है और बाद में इसे इस आधार पर बदलें कि आपको क्या चाहिए, पिच कैसा व्यवहार कर रही है। यदि आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो आप एक और गेंदबाज जोड़ सकते हैं, जिससे आपको छह या सात गेंदबाज रखने का विकल्प मिलता है। आपको उस अतिरिक्त बल्लेबाज की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वास्तव में बहुत सारी टीमें अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं। फिर आप शायद ही नंबर 7 या 8 को बल्लेबाजी के लिए आते देखेंगे।''

क्रिकेट न मोर 18 Apr 2024 6:46 pm

IPL 2024 के बीच इमोशनल हुए शिखर धवन, बेटे को याद करते हुए शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

 क्रिकेट न्यूज डेस्क।। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन अपने बेटे जोरावर को याद कर भावुक हो गये. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मार्मिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे बेटे, तुम हमेशा मेरे साथ हो।' स्टार बल्लेबाज ने जर्सी की एक तस्वीर भी साझा की, जिस पर उनके बेटे जोरावर का नाम लिखा हुआ है। दिग्गज फिलहाल आईपीएल 2024 में खेलते नजर आ रहे हैं. वह पिछले मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे, फिलहाल बीमारी से उबर रहे हैं। बेटे को याद कर भावुक हुए धवन धवन ने अक्टूबर 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की। उनकी शादी आठ साल तक चली, जिसके बाद उनका तलाक हो गया। अब उनका बेटा जोरावर अपनी मां के साथ रहता है. धवन अक्सर अपने बेटे को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। भारतीय बल्लेबाज ने पिछले साल दिसंबर में अपने बेटे के जन्मदिन पर एक विशेष संदेश साझा किया था। वह अपने बेटे से आखिरी मुलाकात को याद कर भावुक हो गए। धवन ने लिखा, आपको देखे हुए एक साल हो गया है और अब तीन महीने हो गए हैं, मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है, इसलिए मैं आपको शुभकामनाएं देने के लिए यही तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। पांच मैचों में 151 रन बनाए भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल चुके शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इन दिनों वह आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्होंने पांच मैचों में 151 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 70 है. वह जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करना चाहेंगे.

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 6:45 pm

PBKS vs MI : आज पंजाब और मुंबई के बीच मोहाली के स्टेडियम में होगी भिड़ंत, यहां जानें पिच, Prediction और प्लेइंग 11

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मैच 18 अप्रैल गुरुवार को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. आईपीएल 2024 सीजन में आज पीबीकेएस और एमआई के बीच ये रोमांचक मुकाबला मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन करेंगे जबकि मुंबई टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे. यहां आइए जानते हैं PBKS और MI के बीच होने वाले इस मैच में कैसी होगी पिच (पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट)। हम आपको ये भी बताएंगे कि पंजाब और मुंबई के बीच क्या हैं आंकड़े? महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या है? आईपीएल में चौथी बार मैच मोहाली के नए स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले इस पिच पर पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच, दूसरा मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच और तीसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. मोहाली के मुल्लांपुर में महाराजा यादविंदर सिंह क्रिकेट स्टेडियम को देश की सबसे तेज़ पिच माना जाता है। यहां गति और उछाल के साथ तेज गेंद आती है. तेज गेंदबाज, जो डेक पर जोरदार प्रहार करते हैं, खेल के अंतिम दो चरणों में बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। धीमी गेंद लंबे समय तक टिकेगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाएगा। इस मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है. जिसमें दोनों तरफ से गेंदबाज और स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे. टॉस का विजेता पहले गेंदबाजी करना चुन सकता है। अंक तालिका में पीबीकेएस और मुंबई कहां हैं? अंक तालिका में पंजाब की टीम आठवें और मुंबई की टीम नौवें स्थान पर है. दरअसल, पंजाब और मुंबई की टीमों ने अब तक 6-6 मैच खेले हैं, जिनमें से दोनों टीमों ने 2 मैच जीते हैं और 4 मैच हारे हैं। कुल मिलाकर इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में आज का मैच काफी अहम माना जा रहा है. पीबीकेएस और मुंबई के बीच अब तक हुए मैचों के आंकड़े मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 31 मैच खेले हैं। पंजाब ने 15 और एमआई ने 16 मैच जीते हैं। मुंबई के खिलाफ पंजाब का हाई स्कोर 230 है. जबकि PBKS के खिलाफ MI का उच्चतम स्कोर 223 है। MI की संभावित प्लेइंग XI और मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेवाल्ड ब्रूइस, इशान किशन, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, विष्णु विनोद, अंशुल कंबोज, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोट्ज़ , क्वेना मफाका, शम्स मुलाने, तिलक वर्मा, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, ल्यूक वुड, नेहल वढेरा। पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, अथर्व टाइड, प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, लियाम लिविंगस्टोन, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन , आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, विदवथ कवरप्पा, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी, रिले रूसो। यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जिला एसपी का अनोखा विज्ञापन, दें नक्सलियों की जानकारी और पाएं 5 लाख रुपये, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला आप यहां आईपीएल 2024 के मैच देख सकते हैं आईपीएल 2024 मैचों की लाइव कमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स इंग्लिश 1 एचडी/एसडी चैनल और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 एचडी और एसडी चैनल पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल के अन्य क्षेत्रीय चैनलों पर तमिल, तेलुगु और बंगाली, कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं में आईपीएल 2024 मैचों की लाइव कमेंट्री देख सकते हैं। अगर आप अपने मोबाइल फोन से आईपीएल 2024 का मैच देखना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल फोन में जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा। आप Jio सिनेमा पर मुफ्त में आईपीएल 2024 की लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 6:30 pm

T20 World Cup में इन 10 खिलाड़ियों का खेलना पक्का, देखें IPL से कौन मारेगा बाजी

10 Players Confirmed for T20 World Cup : IPL 2024 के तुरंत बाद जून में अमेरिका और वेस्ट इंडीज में T20 World Cup खेले जाने वाला है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में ही खेल रहे हैं। T20 World Cup का आगाज 1 जून से होगा और पहला मैच खेला जाएगा ...

वेब दुनिया 18 Apr 2024 6:29 pm

PBKS vs MI Playing 11: पंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

PBKS vs MI Playing 11: पंजाबी मुंडे मारेंगे बाजी या मुंबई इंडियंस दिखाएगी अपना जलवा, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 6:20 pm

PBKS vs MI Pitch Report: पंजाब के नए ग्राउंड पर बैटर्स की होगी चांदी या बॉलर्स रहेंगे हावी, जानिए कैसा खेलेगी मुल्लांपुर की पिच

PBKS vs MI Pitch Report: पंजाब के नए ग्राउंड पर बैटर्स की होगी चांदी या बॉलर्स रहेंगे हावी, जानिए कैसा खेलेगी मुल्लांपुर की पिच

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 6:20 pm

क्या रोहित PAK के खिलाफ नहीं खेलना चाहते हैं सीरीज? आया जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर रिएक्ट किया है. हिटमैन ने एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के सवालों के बाउंसर पर जबरदस्त तरीके से 'सिक्सर' लगाया.

न्यूज़18 18 Apr 2024 6:19 pm

'...तो विश्व कप हमारे हाथ में होता', वनडे वर्ल्ड कप को लेकर केएल राहुल को है इस चीज का पछतावा, अश्विन से बताई मन की बात

केएल राहुल ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा है कि उन्हें पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल के दौरान जल्दी आउट होने का पछतावा है, अगर उन्हें मौका मिले तो वह उस मैच में नाबाद लौटना चाहेंगे।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 6:18 pm

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स को झटका, आज नहीं खेलेगा सबसे बड़ा खिलाड़ी

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स को झटका, आज नहीं खेलेगा सबसे बड़ा खिलाड़ी

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 6:10 pm

जगह एक... दावेदार तीन, टी20 वर्ल्ड कप में कौन बनेगा कुलदीप का जोड़ीदार?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में किस खिलाड़ी को मिलेगी एंट्री और किसका टूट जाएगा सपना? कुछ दिन बाद साफ हो जाएगा. स्पिन डिपार्टमेंट में भारतीय विश्व कप स्क्वॉड में एक जगह खाली दिखाई दे रही है जिसके 3 दावेदार हैं. इन दावेदारों में युजवेंद्र चहल सबसे आगे चल रहे हैं.

न्यूज़18 18 Apr 2024 5:48 pm

PBKS vs MI Pitch Repot: कैसी होगी मोहाली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी

PBKS vs MI Pitch Repot: कैसी होगी मोहाली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 5:45 pm

PBKS vs MI Live Streaming: मुल्लांपुर में होगी पंजाब के शेरों की मुंबई से टक्कर, जानें घर बैठे कब, कहां और कैसे देख लाइव मैच

PBKS vs MI Live Streaming: मुल्लांपुर में होगी पंजाब के शेरों की मुंबई से टक्कर, जानें घर बैठे कब, कहां और कैसे देख लाइव मैच

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 5:40 pm

क्या टी-20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे जोफ्रा आर्चर? सुनिए क्यों लग रहा है आर्चर को डर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। चोट के चलते वो आईपीएल 2024 का भी हिस्सा नहीं हैं लेकिन वोवेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024में अपने परिवार के सामने खेलना चाहते हैं। हालांकि, आर्चर ने खुद ये माना है कि उन्हें खुद नहीं पता है कि उनका इंग्लैंड की टीम में चयन होगा और अगर होगा तो क्यावो किसी और कारण से तो नहीं बाहर हो जाएंगे। आर्चर कई वर्षों से कई चोटों से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वोलगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। उनका आखिरी पेशेवर मैच पिछले साल मई में थाऔर तब से वोकोहनी की चोट के कारण क्रिकेटसे बाहर हैं। आर्चर को 2023 वर्ल्डकप के लिए रिजर्व के रूप में चुना गया था। उन्होंने हाल ही में ससेक्स के प्री-सीजन दौरे के हिस्से के रूप में भारत के लिए उड़ान भरी, जहां उन्होंने कुछ अच्छे गेंदबाजी प्रदर्शन किए। ईसीबी की मौजूदा योजनाओं के अनुसार, वोटी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले मई में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टी-20 सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। पीठ और कोहनी की चोटों के कारण उन्हें 2021 और 2022 के अधिकांश समय के लिए दरकिनार कर दिया गया था लेकिन आर्चर को उम्मीद है कि वो इस साल ज्यादा क्रिकेट खेलेंगे। आर्चर ने बुधवार को 4कास्ट के 'द एथलीट्स वॉयस' पॉडकास्ट को बताया,पिछले साल, मैंने जनवरी से मई तक खेला, क्योंकि मैं आईपीएल में भी गया था। और फिर उससे एक साल पहले, मैंने ससेक्स के लिए शायद एक या दो गेम खेले थे, इसलिए मेरे पास पूरा साल कुछ भी नहीं रहा। उम्मीद है, 1 जून से अगले साल 1 जून तक मुझे कोई ब्रेक नहीं मिलेगा।कोई चोट नहीं आएगीऔर बस लगातार खेलता रहूंगा। येकाफी समय हो गया है और ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं पता कि इस साल भी मुझमें एक और स्टॉप-स्टार्ट साल बाकी है या नहीं। येसच है, मुझे नहीं पता कि मैं इस साल भी पूरा खेल पाऊंगा या नहीं। Also Read: Live Score आर्चर ने आगे बोलते हुए कहा, अभी भी टी-20 ब्लास्ट है, अभी भी हंड्रेड है। अभी भी ऐसा क्रिकेट है जिसमें मुझे पिछले कुछ वर्षों में खेलने का मौका नहीं मिला है। जितना मैं वर्ल्डकप में खेलना चाहता हूं, अगर किसी भी कारण से ऐसा नहीं होता है, तो कम से कम मुझे अभी भी पता है कि मैं कर सकता हूं।”

क्रिकेट न मोर 18 Apr 2024 5:38 pm

कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में केएल राहुल ने पढ़े कसीदे, बोले- वह यह सुनिश्चित करते हैं कि...

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में केएल राहुल ने कसीदे पढ़े और कहा कि वह यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी के साथ चला जाए। वह ड्रेसिंग रूम में शांति लाते हैं। केएल को रोहित की कप्तानी में खेलना पसंद है

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 5:34 pm

PBKS vs MI Dream 11 Prediction: सूर्या या रोहित को बना सकते हैं कप्तान, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

PBKS vs MI Dream 11 Prediction: सूर्या या रोहित को बना सकते हैं कप्तान, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 5:30 pm

KKR vs RCB Dream11 Prediction, IPL 2024: इडेन गार्डेंस में बरसेंगे रन, इन 11 खिलाड़ियों के साथ बनाएं अपनी Fantasy XI

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangaluru, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार, 21 अप्रैल को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप सुनील नारायण को कप्तान बना सकते हैं। ये कैरेबियाई ऑलराउंडर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देगा। नारायण टूर्नामेंट में अब तक 6 मैचों में 187 की स्ट्राइक रेट से 276 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के किलाफ 56 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वो सीजन में टीम के लिए 7 विकेट भी चटका चुके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप विराट कोहली को चुन सकते हो। विराट भी गजब की फॉर्म में हैं और सीजन में अब तक 72 की औसत से एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी ठोककर 361 रन बना चुके हैं। KKR vs RCB: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - रविवार, 21 अप्रैल 2024 समय - 03:30 AM IST वेन्यू - इडेन गार्डेंस स्टेडियम, कोलकाता KKR vs RCB, Pitch Report इडेन गार्डेंस के स्टेडियम की पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए मददगार रही है। यहां मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है। यही वजह है कि ईडन गार्डन पर रनों का अंबार लगता है। इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 155 रन रहा है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां सर्वाधिक स्कोर 201 रन बना है। KKR vs RCB: Where to Watch? IPL 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस Star Sports पर देख सकते हैं। क्रिकेट फैंस JIO Cinema ऐप पर भी आईपीएल के मुकाबलों का लुफ्त उठा सकते हैं। KKR vs RCB Head to Head Record कुल - 33 कोलकाता नाइट राइडर्स - 19 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 14 KKR vs RCB, Dream11 Team विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक, फिल साल्ट बल्लेबाज - विराट कोहली (उपकप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अंगक्रिश रघुवंशी ऑलराउंडर - सुनील नारायण (कप्तान), आंद्रे रसेल, विल जैक्स गेंदबाज - रीस टॉप्ली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangaluru Probable Playing XI Kolkata Knight Riders Probable Playing XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगक्रिश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा। Royal Challengers Bangaluru Probable Playing XI : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, वैशाख विजय कुमार, लॉकी फर्ग्यूसन, रीस टॉप्ली, यश दयाल। KKR vs RCB IPL 2024 Dream11 Prediction, Today Match KKR vs RCB, KKR vs RCB Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, KKR vs RCB Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangaluru Also Read: Live Score Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

क्रिकेट न मोर 18 Apr 2024 5:27 pm

ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल कप्तान Meg Lanning ने कम उम्र में डिप्रेशन की वजह से लिया था संन्यास

Meg Lanning retirement due to depression : आस्ट्रेलिया की छह बार की विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेट कप्तान मेग लानिंग ने खुलासा किया है कि डिप्रेशन के दौरे और अत्यधिक व्यायाम तथा कम खाने से वजन घटने के कारण उन्होंने 31 वर्ष की उम्र में ही खेल को ...

वेब दुनिया 18 Apr 2024 5:17 pm

MI vs PBKS: पंजाब किंग्स कैसे बदल सकती है अपनी किस्मत, इयोन मोर्गन ने बताया जीत का 'फॉर्मूला'

MI vs PBKS: पंजाब किंग्स कैसे बदल सकती है अपनी किस्मत, इयोन मोर्गन ने बताया जीत का 'फॉर्मूला'

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 5:10 pm

कौन हैं वो जिसे CSK ने IPL के बीच में अपने साथ जोड़ा? धाकड़ ओपनर बाहर

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने आईपीएल के बीच में टीम में बदलाव किया है. सीएसके ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को अपने साथ जोड़ा है. टीम के नियमित ओपनर डेवोन कॉनवे की जगह ग्लीसन को सीएसके ने अपने स्कॉड में शामिल किया है.

न्यूज़18 18 Apr 2024 5:04 pm

IPL 2024: रोहित शर्मा लीडर है, चाहे कप्तान रहे या नहीं, वो चिड़चिड़ाता नहीं है बल्कि... लारा की बातें जीत लेगी दिल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ क्रिकेटर नहीं इमोशन हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने रोहित शर्मा को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो सुनकर आपका दिल भी गदगद हो जाएगा।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 5:04 pm

आकाश चोपड़ा ने जॉनी बेयरस्टो को ड्रॉप करने की दी सलाह, जानिए किसको देना चाहते हैं मौका?

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो को ड्रॉप करके रिली रोसो को मौका देना चाहिेए। रिली को पंजाब किंग्स ने नीलामी में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 5:02 pm

PBKS Vs MI Pitch Report: क्या मुल्लांपुर में आज फिर होगी रनों की बरसात, जानें- पिच रिपोर्ट

PBKS Vs MI Pitch Report: क्या मुल्लांपुर में आज फिर होगी रनों की बरसात, जानें- पिच रिपोर्ट

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 5:00 pm

जसप्रीत बुमराह या शाहीन नहीं, ये है दुनिया का सबसे बेस्ट New Ball Bowler! ट्रेंट बोल्ट से सुनिए नाम

न्यूजीलैंज क्रिकेट टीम के महान गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने हाल ही में अपने पसंदीदा दुनिया के सबसे बेहतरीन नई गेंद के गेंदबाज़ के नाम का खुलासा किया है। आपको बता दें कि बोल्ट के अनुसार नई बॉल से सभी फॉर्मेट में जो सबसे घातक गेंदबाज़ हैवो जसप्रीत बुमराह या शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि भारत के लिए 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाला 34 वर्षीय बॉलर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार की। राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया है जिसमें ट्रेंट बोल्ट और जोस बटलर के बीच रेपिड फायर सवाल जवाब का राउंडहुआ। यहां इन दोनों ही खिलाड़ियों को एक दूसरे से सवाल करने थे और कम से कम समय में जवाब भी देनेथे। इसी बीच जोस बटलर ने ट्रेंट बोल्ट से ये सवाल किया कि उनके अनुसार नई बॉल से सभी फॉर्मेट में दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ कौन है? यहां ट्रेंट बोल्ट ने बिना कोई भी समय गंवाए भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार का नाम लिया। आपको बता दें कि आईपीएल के दौरान भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बोल्ट एक साथ लंबा समय बिता चुके हैं। From his favourite wicket to one player he would like at the Royals, here’s Jos and Boulty like never before pic.twitter.com/F7524zWiQZ — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2024 ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा रहे हैं और तब बोल्ट और भुवनेश्वर की जोड़ी मिलकर विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया करती थी। बोल्ट अब SRH का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वो अब तक भुवनेश्वर की लहराती गेंदों को नहीं भूले हैं, यही वजह है उन्होंने 34 वर्षीय भारतीय गेंदबाज़ को दुनिया का बेस्ट 'न्यू बॉल बॉलर' कहा है। Also Read: Live Score आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार मौजूदा समय में इंडियन टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि भुवनेश्वर ने इंडियन टीम के लिए 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेले। मौजूदा समय में वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल रहे हैं।

क्रिकेट न मोर 18 Apr 2024 4:47 pm

Richard Gleeson IPL 2024: 36 साल के रिचर्ड ग्लीसन पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने क्यों लगाया दांव, देखें खतरनाक VIDEO

चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर डेवोन कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गए हैं। कॉनवे की जगह चेन्नई सुपरकिंग्स ने स्क्वॉड में रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किया है। ग्लीसन 36 साल के हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 4:38 pm

फेसबुक से दोस्ती, फिर रचाई थी शादी, धवन की लाइफ में कब आया था टर्निंग प्वाइंट

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बैटर और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अपनी क्रिकेटर करियर की शुरुआत 1999 में की थी. बैटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के रास्ते अलग हुए अब काफी वक्त बीत चुका है.

न्यूज़18 18 Apr 2024 4:30 pm

पहली बार 300 का स्कोर हुआ चेज, मैक्सवेल का 'महारिकॉर्ड' बाल बाल बचा

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका ने इतिहास रच दिया. श्रीलंका ने 302 रन का लक्ष्य 33 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. यह महिला वनडे इतिहास की सबसे बड़ी सफल रन चेज है. महिला वनडे इंटरनेशनल मैच में इससे पहले 300 का स्कोर चेज नहीं हुआ था.

न्यूज़18 18 Apr 2024 4:26 pm

IPL 2024 पंजाब - मुंबई के मैच में खूब बरसेंगे चौके-छक्के, सामने आई बड़ी वजह

IPL 2024 पंजाब - मुंबई के मैच में खूब बरसेंगे चौके-छक्के, सामने आई बड़ी वजह

समाचार नामा 18 Apr 2024 4:25 pm

ब्रॉड बोले- क्यों इस भारतीय खिलाड़ी का विश्व कप स्क्वॉड में होना जरूरी

जैसे जैसे आईपीएल 2024 आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द बढ़ता जा रहा है. इसी महीने के अंत में सेलेक्टर्स को विश्व कप के लिए टीम चुननी है. लेकिन मिडिल ऑर्डर को लेकर चयनकर्ताओं के लिए परेशानी बढ़ सी गई है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि ऋषभ पंत को विश्व कप टीम में होना चाहिए.

न्यूज़18 18 Apr 2024 4:19 pm

T20 World Cup: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय संभावित टीम का ऐलान, क्या मिला रिंकू-दुबे और पंत को मौका

T20 World Cup: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय संभावित टीम का ऐलान, क्या मिला रिंकू-दुबे और पंत को मौका

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 4:00 pm

'हार्दिक पांड्या से मुंबई इंडियंस को कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन गुजरात टाइटंस को जरूर नुकसान पहुंचा है'

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि हार्दिक पांड्या की मौजूदगी से मुंबई इंडियंस को कोई फायदा नहीं हुआ है, लेकिन गुजरात टाइटंस को जरूर नुकसान पहुंचा है, क्योंकि टीम की हालत खस्ता है।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 3:59 pm

एरोन फिंच ने हार्दिक पांड्या को दी सलाह, कहा- मुंबई को जीत की पटरी पर लौटने के लिए उसका फॉर्म में होना जरूरी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच का मानना है कि अगर मुंबई को जीत की पटरी पर वापस लौटना है तो टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को फॉर्म हासिल करने की जरूरत है। मुंबई ने सिर्फ दो मैच जीते हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 3:51 pm

Virat-Dhoni नहीं अब स्मृती मंधाना और एलिसे पेरी से बेटीयां हो रही इंस्पायर्ड

वूमेन आईपीएल के बाद से क्रिकेट के प्रति बेटियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मेरठ के अगर बात करें, तो विभिन्न एकेडमी में आपको बेटियां क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए मिल जाएंगी.

न्यूज़18 18 Apr 2024 3:34 pm

T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं ऋषभ पंत, केविन पीटरसन ने दिया हैरान करने वाला जवाब

T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं ऋषभ पंत, केविन पीटरसन ने दिया हैरान करने वाला जवाब

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 3:30 pm

Team India Opening Pair: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ ये स्टार खिलाडी करेगा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग, सोशल मीडिया पर मची हलचल

Team India Opening Pair: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ ये स्टार खिलाडी करेगा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग, सोशल मीडिया पर मची हलचल

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 3:30 pm

IPL के बीच चोटिल हुए MS DHONI! 21 साल के पथिराना ने दे मारा था 'यॉर्कर'

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 के बीच थोड़े चोटिल नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर धोनी के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो लंगड़ाकर चलते दिखे। हाल ही में धोनी और रैना का भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें भी धोनी चलते समय संघर्ष कर रहे थे और इसी बीच सुरेश रैना उनके सहारा बने। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या आखिर धोनी पूरी तरह फिट हैं या नहीं? आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी करवाई है और अब वो पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। हालांकि इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के 'यंग यॉर्कर किंग' मथीशा पथिराना ने धोनी के पैर से ऐसा यॉर्कर मार दिया है कि अब धोनी को थोड़ा दर्द सहना पड़ रहा है। pic.twitter.com/66fkTW8Mx4 — msd (@msdian7781_) April 15, 2024 जी हां, ऐसा ही हुआ है। धोनी के लड़खड़ाकर चलने के पीछे कोई और नहीं बल्कि 21 साल काये श्रीलंकन बॉलर मथीशा पथिराना ही है। धोनी के करीबी दोस्त सुरेश रैना ने खुद इसका खुलासा किया है। दरअसल, आईपीएल मैच में कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना से धोनी की इंजरी पर सवाल किया गया था। तब उन्होंने ये खुलासा किया कि धोनी ठीक हैं, लेकिन हाल ही में पथिराना की एक यॉर्कर उन्हें पैर पर लगी जिस वजह से वो लंगड़ाकर चल रहे हैं। Also Read: Live Score हालांकि राहत की बात ये है कि धोनी को किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी है और वो सीएसके के आगामी सभी मैचों के लिए फिलहाल उपलब्ध रहने वाले हैं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि पथिराना के ये घातक यॉर्कर अब धोनी को बिल्कुल भी ना लगे और दूसरी तरफ पथिराना अपनी यॉर्कर से विपक्षी टीमों के बल्लेबाज़ों के स्टंप जरूर उड़ाए। ये भी जान लीजिए कि सुपर किंग्स की टीम सीजन में अब तक 6 मैच खेल चुकी हैं जिसमें से उन्होंने 4 मैच जीते हैं। पॉइंट्स टेबल पर सीएसके तीसरे पायदान पर है।

क्रिकेट न मोर 18 Apr 2024 3:22 pm

इंपैक्ट प्लेयर नियम को सपोर्ट नहीं करते रोहित शर्मा, कहा- अच्छी बात नहीं..'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को रोमांचक बनाने के लिए बीसीसीआई ने ‘इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player Rule)’ नियम लागू किया है. लगभग हर टीम इसको उपयोग में ला रही है. इंपैक्ट प्लेयर नियम को साल 2023 में पहली बार लागू किया था. इस बीच रोहित शर्मा ने कहा है कि मैं इंपैक्ट प्लेयर नियम का फैन नहीं हूं.

न्यूज़18 18 Apr 2024 3:11 pm