IPL 2024: शुभमन गिल ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया कैसे हो सकता था 90 का टारगेट डिफेंड

IPL 2024: शुभमन गिल ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बताया कैसे हो सकता था 90 का टारगेट डिफेंड

स्पोर्ट्स नामा 18 Apr 2024 6:29 am

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे का आगाज आज से, नोट कर लीजिए शेड्यूल-टाइमिंग से लेकर हर एक बात

Pakistan vs New Zealand T20I Live Streaming- पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड T20I सीरीज का आगाज आज यानी 18 अप्रैल से होने जा रहा है, कीवी टीम इस टूर पर अगले 10 दिनों में 5 मैच की T20I सीरीज खेलेगी।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 6:13 am

खराब बैटिंग ले डूबी... चौथी हार के बाद कैप्टन का बल्लेबाजों पर फूटा गुस्सा

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 8. 5 ओवर में हराकर आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. गुजरात की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप पर रही. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने शर्मनाक हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा.

न्यूज़18 18 Apr 2024 6:01 am

दिल्ली के खिलाफ 89 रन पर सिमटी GT, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

दिल्ली के खिलाफ 89 रन पर सिमटी GT, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

अमर उजाला 18 Apr 2024 12:47 am

IPL में सबसे ज्यादा बार 100 रन के अंदर ऑल आउट होने वाली टीमें, देखें लिस्ट

IPL में सबसे ज्यादा बार 100 रन के अंदर ऑल आउट होने वाली टीमें, देखें लिस्ट

अमर उजाला 18 Apr 2024 12:47 am

गुजरात टाइटंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, आईपीएल में दर्ज की सातवीं सबसे बड़ी जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया।

लाइव हिन्दुस्तान 18 Apr 2024 12:30 am

T20 WORLD CUP : T20 वर्ल्ड कप में कौन करेगा ओपनिंग, इस दिग्गज का कट सकता है पत्ता, जानें सबकुछ

T20 WORLD CUP : T20 वर्ल्ड कप में कौन करेगा ओपनिंग, इस दिग्गज का कट सकता है पत्ता, जानें सबकुछ

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 11:25 pm

कल दो शतक लगे और आज...इरफान पठान ने GT vs DC मुकाबले पर किया ट्वीट, आप भी सोच में पड़ जाएंगे

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट करके गुजरात टाइटंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पिछले मुकाबले की तुलना इस मैच से की है, जिसमें दो शतक लगे थे।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 11:14 pm

टी20 में 67 गेंद बाकी रहते जीती टीम... टाइटंस की गाड़ी पटरी से उतरी

GT vs DC IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 90 रन का लक्ष्य रखा था. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 89 रन पर ढेर हो गई. यह आईपीएल 2024 का सबसे छोटा स्कोर है. दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली की यह तीसरी जीत है. उसके 6 अंक हो गए हैं.

न्यूज़18 17 Apr 2024 10:17 pm

IPL 2024: गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से दी करारी मात

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 32 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 6 विकेट से हरा दिया। ये दिल्ली की इस टूर्नामेंट में पिछले सात मैचों में तीसरी जीत है और उन्हें 4 में हार झेलनी पड़ी है। वहीं गुजरात की बात करें तो ये उनकी इस टूर्नामेंट में चौथी हार है और उन्हें सिर्फ 3 मैचों में ही जीत मिली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में साई सुदर्शन की जगह शाहरुख खान को खिलाया। वहीं दिल्ली ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खलील अहमद की जगह अभिषेक पोरेल को खिलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की पूरी टीम 17.3 ओवर में 89 के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 31(24) रन राशिद खान के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। सुदर्शन ने 9 गेंद में 2 चौको की मदद से 12 रन बनाये। राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाये। राशिद, सुदर्शन और तेवतिया ही डबल डिजिट तक पहुंच पाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। ट्रिस्टन स्टब्स और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किये। अक्षर पटेल और खलील अहमद के खाते में एक-एक विकेट गया। दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर और 92 रन बनाकर जीत लिया। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 10 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाये। शाई होप ने 10 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाये। ऋषभ पंत ने 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिषेक पोरेल ने 7 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट संदीप वारियर ने हासिल किये। स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद। दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अभिषेक पोरेल, लिज़ाद विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव। Also Read: Live Score गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: बीआर शरत, मानव सुथार, शाहरुख खान, साई किशोर और दर्शन नालकंडे।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 10:16 pm

दिल्ली कैपिटल्स ने किया गुजरात टाइटंस का किया बुरा हाल, आईपीएल में टीम के नाम दर्ज हुआ लोएस्ट स्कोर

गुजरात टाइटंस की टीम बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 89 रन के स्कोर पर सिमट गई। ये गुजरात का आईपीएल में सबसे लोएस्ट स्कोर है, जबकि टीम तीसरी बार ऑलआउट हुई है।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 10:15 pm

GT vs DC: ऋषभ पंत की आंखें हैं या बाज की नजर, ये दो स्टंपिंग देखकर रह जाएंगे दंग; धाकड़ क्लब में शामिल

Rishabh Pant Stumping Video: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर स्टंपिंग की। उन्होंने विकेट के पीछे गजब की फुर्ती दिखाई और सभी को दंग कर दिया।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 9:55 pm

गुजरात के बल्लेबाजों ने किया बेहद खराब प्रदर्शन, टीम के नाम IPL के इतिहास में दर्ज हो गया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 32 वें मैच में गुजरात टाइटंस की पूरी टीम 17.3 ओवर में 89 के स्कोर पर सिमट गयी। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अब उनके नाम आईपीएल में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आईपीएल में GT के लिए सबसे कम स्कोर 89 बनाम DC, अहमदाबाद, 2024* 125/6 बनाम DC, अहमदाबाद, 2023 130 बनाम LSG, लखनऊ, 2024 135/6 बनाम LSG, लखनऊ, 2023 IPL Teams and their Lowest Scores 49 by RCB vs (KKR) 58 by RR vs (RCB) 66 by DC vs (MI) 67 by KKR vs (MI) 73 by PBKS vs (RPS) 79 by CSK vs (MI) 82 by LSG (vs GT) 87 by MI (vs SRH/PBKS) 89 by (vs DC)* 96 by SRH (vs MI) #GTvDC — (@Shebas_10dulkar) April 17, 2024 पिछले साल चेन्नई में सीएसके के खिलाफ क्वालीफायर 1 में 157 रन पर ऑलआउट होने और इस साल लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ 130 रन पर ऑलआउट होने के बाद, जीटी आईपीएल में तीसरी बार ऑलआउट हो गयी। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन राशिद खान ने बनाये। उन्होंने 24 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। सुदर्शन ने 9 गेंद में 2 चौको की मदद से 12 रन बनाये। राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मुकेश कुमार ने हासिल किये। 2-2 विकेट ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट खलील अहमद और अक्षर पटेल लेने में कामयाब रहे। गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद। दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अभिषेक पोरेल, लिज़ाद विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव। Also Read: Live Score गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: बीआर शरत, मानव सुथार, शाहरुख खान, साई किशोर और दर्शन नालकंडे।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 9:46 pm

ऋषभ पंत ने लपका हैरतअंगेत कैच, अंपायर को भी नहीं हुआ भरोसा, बदलना पड़ा फैसला

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत ने डेविड मिलर का बेहद शानदार कैच पकड़ा, हालांकि फील्ड अंपायर ने मिलर को नॉट आउट का फैसला दिया लेकिन रिव्यू के बाद उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 9:31 pm

IPL 2024: दिल्ली के गेंदबाजों का कहर, गुजरात को 17.3 ओवर में 89 के स्कोर पर किया ढेर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 32 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शानदार गेंदबाजी के आगे गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की पूरी टीम 17.3 ओवर में 89 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ये इस सीजन का सबसे कम टोटल है।इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। पंत ने इस मैच में दो स्टंपिंग की है और दो कैच पकडे है। गुजरात ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में साई सुदर्शन की जगह शाहरुख खान को खिलाया लेकिन वो 0(1) के स्कोर पर आउट हो गए। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन राशिद खान ने बनाये। उन्होंने 24 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। सुदर्शन ने 9 गेंद में 2 चौको की मदद से 12 रन बनाये। राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मुकेश कुमार ने हासिल किये। 2-2 विकेट ईशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट खलील अहमद और अक्षर पटेल लेने में कामयाब रहे। गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद। दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अभिषेक पोरेल, लिज़ाद विलियम्स, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव। Also Read: Live Score गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: बीआर शरत, मानव सुथार, शाहरुख खान, साई किशोर और दर्शन नालकंडे।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 9:18 pm

ना गिल, ना जायसवाल, IPL 2024 में ये बल्लेबाज होगा रोहित का जोड़ीदार, खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप

ना गिल, ना जायसवाल, IPL 2024 में ये बल्लेबाज होगा रोहित का जोड़ीदार, खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 9:00 pm

किसी नए बैट को खेलने से पहले कैसे तैयार करते हैं रोहित, सामने आया दिलचस्प वीडियो

किसी नए बैट को खेलने से पहले कैसे तैयार करते हैं रोहित, सामने आया दिलचस्प वीडियो

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 9:00 pm

पंड्या- कोहली वर्ल्ड कप स्क्वॉड में, नए चेहरों को मौका नहीं: रिपोर्ट

विंडीज और अमेरिका में जून में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का चयन तय है.

न्यूज़18 17 Apr 2024 9:00 pm

6 मैचों में 4 विकेट और रनो का तो पूछी ही मत.... मोहम्मद सिराज फिर भी खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप

6 मैचों में 4 विकेट और रनो का तो पूछी ही मत.... मोहम्मद सिराज फिर भी खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 8:40 pm

आईपीएल प्लेऑफ में जाने के लिए इतने मैच जीतने है बिलकुल जरूरी, इन टीमों की बढ़ी मुसीबत

आईपीएल प्लेऑफ में जाने के लिए इतने मैच जीतने है बिलकुल जरूरी, इन टीमों की बढ़ी मुसीबत

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 8:30 pm

IPL 2024: पंत ने मिलर की वापसी कर दी खराब, डाइव मारते हुए एक हाथ से लपक लिया असंभव कैच, देखें Video

आईपीएल 2024 के 32 वें मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गुजरात के डेविड मिलर (David Miller) को आउट करने के लिए ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की गेंद पर विकेट के पीछे एक हाथ से शानदार कैच लपका। मिलर चोट के कारण पिछले 3 मैच नहीं खेल पाए थे। दिल्ली के खिलाफ वापसी करते हुए वो मैच को यादगार नहीं बना सके। पारी का 5वां ओवर करने आये ईशांत ने आखिरी गेंद शार्ट ऑफ गुड लेंथ पर डाली। मिलर ने इस गेंद को ऑन साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी और थाई पैड को छूते हुए पीछे चली गयी। गेंद विकेटकीपर पंत के राइट साइड पर थी लेकिन पंत ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपका। हालांकि मैदानी अंपायर ने आउट दिया। इसके बाद पंत ने DRS लिया जिससे साफ हो गया कि गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया है। मिलर 6 गेंद में मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे है। इसी वजह से गुजरात पावरप्ले में 4 विकेट खोकर 30 रन ही बना पायी। इस ओवर की पहली गेंद पर सुमित कुमार ने शानदार तरीके से साई सुदर्शन को 12(9) के स्कोर पर आउट किया था। A superb catch from Rishabh Pant. Delhi Capitals are dominating GT! pic.twitter.com/rVv5fPQUUp — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 17, 2024 आईपीएल 2024 में सबसे कम पावरप्ले टोटल 27/3 - PBKS बनाम SRH, मुल्लांपुर 30/4 - GT बनाम DC, अहमदाबाद* 31/2 - RR बनाम DC, जयपुर 32/2 - CSK बनाम DC, विजाग 38/1 - PBKS बनाम RR, मुल्लांपुर Also Read: Live Score आईपीएल 2024 के 32 वें मैच में दिल्ली के कप्तान पंत ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक अज्ञात (unknown) विकेट है, हमारी बल्लेबाजी मजबूत है और हम लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे, दूसरी पारी में कुछ ओस भी हो सकती है। हमें एक समय में सिर्फ एक मैच को ध्यान में रखते हुए अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। डेथ बॉलिंग थोड़ी चिंता का विषय रही है, लेकिन साथ ही गेंदबाज हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। हम कुछ मोमेंटम हासिल करने पर विचार कर रहे हैं। हम लगभग एक ही टीम से खेल रहे हैं - डेविड वॉर्नर बाहर हो गए हैं, सुमित कुमार की वापसी हुई है।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 8:24 pm

बटलर ने फिर सेंचुरी ठोक राजस्थान को दिलाई जीत, अकेले पलट दी हारी बाजी, कोलकाता को आखिरी ओवर में हराया

बटलर ने फिर सेंचुरी ठोक राजस्थान को दिलाई जीत, अकेले पलट दी हारी बाजी, कोलकाता को आखिरी ओवर में हराया

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 8:20 pm

पाक खिलाड़ी बीवी को करता था अलमारी में बंद... टीममेट्स को भी नहीं लग पाई भनक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के बीच में अचानक 1999 वर्ल्ड कप के दौरान अपने खिलाड़ियों से उनकी पत्नी और बच्चों को वापस स्वदेश भेजने को कहा. स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने पीसीबी के फैसले को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने अपनी पत्नी को वापस नहीं भेजा.

न्यूज़18 17 Apr 2024 8:01 pm

ऐसा क्‍या कहा था कि सौरव गांगुली ने रात 11 बजे बॉलिंग प्रैक्टिस को मजबूर हुए शोएब अख्‍तर

ऐसा क्‍या कहा था कि सौरव गांगुली ने रात 11 बजे बॉलिंग प्रैक्टिस को मजबूर हुए शोएब अख्‍तर

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 8:00 pm

एमएस धोनी IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं, सुरेश रैना के एक शब्द ने कर दिया काफी कुछ क्लियर - VIDEO

Suresh Raina on MS Dhoni: एमएस धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट की लंबे समय से अटकलें लग रही हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ी दी थी। धोनी को लेकर सुरेश रैना ने अब एक बड़ी बात कही है।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 7:45 pm

IPL 2024 GT vs DC Live दिल्ली -गुजरात ने क्या किए बदलाव, देखें प्लेइंग XI

IPL 2024 GT vs DC Live दिल्ली -गुजरात ने क्या किए बदलाव, देखें प्लेइंग XI

समाचार नामा 17 Apr 2024 7:45 pm

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के जलाल का आजीबोगरीब बयान, कहा- आईपीएल में खेलने से कुछ भी सीखने को नहीं मिलने वाला है

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरपर्सन जलाल यूनुस ने कहा है कि आईपीएल में खेलने से मुस्तफिजुर रहमान को कुछ भी सीखने को नहीं मिलने वाला है। उनका मानना है कि बांग्लादेश को इससे फायदा नहीं है।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 7:27 pm

IPL 2024: दिल्ली ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला (Video)

IPL 2024 DC vs GT दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 32वें मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वेब दुनिया 17 Apr 2024 7:25 pm

Rovman Powell: शतक जड़ते ही गिड़गिड़ाने लगा वेस्टइंडीज का कप्तान, उस टाइम सुनील नरेन की हुई थी भयंकर बेइज्जती

Rovman Powell: शतक जड़ते ही गिड़गिड़ाने लगा वेस्टइंडीज का कप्तान, उस टाइम सुनील नरेन की हुई थी भयंकर बेइज्जती

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 7:20 pm

आखिरी ओवर में बचाने थे सिर्फ नौ रन लेकिन फिर भी वरुण चक्रवर्ती को दिया ओवर, हार के बाद अय्यर ने बताया कारण

आखिरी ओवर में बचाने थे सिर्फ नौ रन लेकिन फिर भी वरुण चक्रवर्ती को दिया ओवर, हार के बाद अय्यर ने बताया कारण

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 7:00 pm

IPL 2024 : गौतम गंभीर अपने ही बयान पर पर बुरी तरह फंसे, जानिए क्यों सुनील नरेन की तारीफ करने पर हुए ट्रोल?

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर अपने एक बयान की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल उन्होंने कहा था टीम के हारने पर व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता लेकिन नरेन की वह तारीफ करते हुए नजर आए।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 6:32 pm

धवन ने बेटे जोरावर के लिए शेयर किया इमोशनल नोट, उनके नाम की जर्सी पहनकर कही ये प्यारी बात

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने बेटे जोरावर के लिए एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया। गब्बर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जहां उन्हें एक तस्वीर में अपने बेटे के नाम वाली जर्सी के साथ उन्हें देखा जा सकता है। एक तस्वीर में उन्होंने जर्सी पहन रखी है। धवन इस समय आईपीएल में नहीं खेल रहे है क्योंकि उन्हें निगल है। धवन, जो इस समय निगल से उबर रहे हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को कैप्शन दिया और लिखा, तुम हमेशा मेरे साथ हो, मेरे लड़के। पिछले साल दिसंबर में, धवन ने अपने बेटे के जन्मदिन पर अपने बेटे के लिए एक मैसेज शेयर किया था। उन्होंने उस समय को याद किया जब वह आखिरी बार आयशा के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के बीच अपने बेटे से मिले थे। View this post on Instagram A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) अक्टूबर 2012 में धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की। उनकी शादी 8 साल तक चली, जिसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने 38 वर्षीय धवन को उनकी अलग हुई पत्नी द्वारा उनके साथ की गई क्रूरता के आधार पर तलाक दे दिया। धवन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटे के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। धवन ने आईपीएल 2024 में अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 125.61 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 70 रन रहा है। धवन की जगह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में सैम करन ने कप्तानी की थी। Also Read: Live Score पंजाब किंग्स टीम की बात करें तो वो पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैच खेले है जिसमें से उन्होंने मात्र 2 मैच ही जीते है और 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब अब अपना अगला मैच कल महाराजा यादविन्द्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, मोहाली में कल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 6:28 pm

GT vs DC Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों को दें अपनी टीम में जगह, बन सकते हैं विनर

GT vs DC Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों को दें अपनी टीम में जगह, बन सकते हैं विनर

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 6:10 pm

फिर से उड़ चला... मयंक यादव की कब होगी मैदान पर वापसी? आया अपडेट

Mayank Yadav Injury Update: इंजरी की वजह से एलएसजी का तूफानी गेंदबाद आईपीएल में दो मैच मिस कर चुका है. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मयंक यादव का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.

न्यूज़18 17 Apr 2024 6:03 pm

VIDEO: इस बच्ची का बॉलिंग एक्शन देखकर सचिन को दिग्गज गेंदबाज की आई याद, बोले- उम्मीद करता हूं कि आपका करियर...

Sachin Tendulkar Cricket Viral Video: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक बच्ची की गेंदबाजी की तारीफ की है। उन्हें लड़की का बॉलिंग एक्शन देखकर पूर्व दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की याद आई।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 6:02 pm

GT vs DC Dream 11 Prediction: ये ग्यारह खिलाड़ी पलटेंगे ड्रीम-11 में आपकी किस्मत, आंख मूंदकर बना दीजिए इस धाकड़ खिलाड़ी को कप्तान

GT vs DC Dream 11 Prediction: ये ग्यारह खिलाड़ी पलटेंगे ड्रीम-11 में आपकी किस्मत, आंख मूंदकर बना दीजिए इस धाकड़ खिलाड़ी को कप्तान

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 6:00 pm

DC vs GT: मैच विनर पर सस्पेंस, गुजरात के खिलाफ इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है ऋषभ पंत की टीम

DC vs GT: मैच विनर पर सस्पेंस, गुजरात के खिलाफ इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है ऋषभ पंत की टीम

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 6:00 pm

IPL 2024: लखनऊ में धोनी को देखने के लिए बेताब नजर आए फैंस, होटल के आगे लगी भीड़

IPL 2024 : ऐसे में आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम सीएसके के साथ बुधवार की दोपहर करीब 1:00 लखनऊ पहुंचे जहां पर उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. धोनी ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया.

न्यूज़18 17 Apr 2024 5:59 pm

GT vs DC के बीच क्या अहमदाबाद में होगा हाईस्कोरिंग मैच, जानिए कैसा होगा पिच का हाल

GT vs DC के बीच क्या अहमदाबाद में होगा हाईस्कोरिंग मैच, जानिए कैसा होगा पिच का हाल

समाचार नामा 17 Apr 2024 5:44 pm

'इस पर पैसे बर्बाद करने से अच्छा गरीब को दे देते', 4 ओवरों में 50 रन लुटाने वाले स्टार्क पर भड़के फैंस

आईपीएल 2024 के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (Jos Buttler) के शतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण (Sunil Narine) ने शतक जड़ा था लेकिन वो बेकार चला गया और इसकी वजह रहे जोस बटलर, जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए केकेआऱ के हर गेंदबाज की कुटाई की और शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। केकेआर के लिए इस मैच में सुनील नारायण नेशतक लगाया, एक कैच और 2 विकेट भी लिए लेकिन गेंदबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। इस मैच के बाद अगर किसी गेंदबाज की सबसे ज्यादा ट्रोलिंग हो रही है तो वो मिचेल स्टार्क हैं।स्टार्क ने इस मैच में अपने चार ओवर के कोटे में बिना कोई विकेट लिए 50 रन लुटा दिए। केकेआर के फैंस को उम्मीद थी कि वो बटलर को आउट करके उनकी टीम को मैच जिताएंगे लेकिन यहां बिल्कुल उलट हो गया और बटलर ने स्टार्क को रिमांड पर लेते हुए उनके ओवर में ही 18 रन लूटकर मैच छीन लिया। Also Read: Live Score स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ की भारी रकम देकर खरीदा था औरअब प्रशंसक उन्हें नीलामी में लेने के लिए केकेआर प्रबंधन की आलोचना कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि केकेआर उन्हें इस सीजन के बाद रिलीज कर दिया जाए। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। Not watching KKR games until Chetan Sakariya or Shakib Hasan come in place of Mitchell Starc — Takayasu (@Yaaaaaayme) April 16, 2024 I should never see Mitchell Starc in KKR Jersey again easily our worst buy of the year — Weil (@Jackyaarkyun) April 16, 2024 Buying Mitchell Starc for 25 Crores to waste KKR money and play with fan's emotions! Most inconsistent team of the year!!! — Shubhashlok Dwibedy (@Shubhashlok_man) April 16, 2024 Mitchell Starc. Rajasthan's Player of the match. — Devil (@___d_evil__) April 16, 2024 What a player, even though not completely in form Buttler is still knocking it out Mitchell Starc is a waste in IPL. Doesn’t even look that he is trying hard. — Saurabh (@Mbatious11) April 16, 2024

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 5:34 pm

रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2024 विनर को लेकर की भविष्यवाणी, जानिए कौन मारेगा बाजी

रिकी पोंटिंग का मानना है कि जिस तरह से जारी सीजन में बड़े स्कोर बन रहे हैं, ऐसे में जो टीम अटैकिंग बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस करेगी, वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 5:20 pm

GT vs DC Pitch Report: अहमदाबाद में होगा हाई-स्कोरिंग मैच! टॉस जीतकर बैटिंग या बॉलिंग क्या होगा फायदेमेंद? जानिए पिच का मिजाज

GT vs DC Pitch Report: अहमदाबाद में होगा हाई-स्कोरिंग मैच! टॉस जीतकर बैटिंग या बॉलिंग क्या होगा फायदेमेंद? जानिए पिच का मिजाज

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 5:20 pm

AUSvsAFG का शायद कोई द्विपक्षीय मैच नहीं हो, राशिद ने दिया बयान

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा कि क्रिकेट उनके देशवासियों को खुशी के पल मुहैया कराता है लेकिन अगर कोई देश उनके साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने से इनकार कर दे तो कुछ नहीं किया जा सकता।उन्होंने आस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय ...

वेब दुनिया 17 Apr 2024 5:20 pm

Mayank Yadav Injury Update: लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो, कब होगी टीम में वापसी?

लखनऊ सुपर जायन्ट्स के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजरी के चलते पिछले दो मैच नहीं खेल पाए और दोनों मैचों में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को हार झेलनी पड़ी। मयंक अब फिट नजर आ रहे हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 5:18 pm

CSK के लिए है खतरे की घंटी! लखनऊ सुपर जायंट्स में होने वाली है घातक बॉलर की वापसी

IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19 अप्रैल (शुक्रवार) को इकाना स्टेडियम में होने वाला है। इस मुकाबले से पहले LSG फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम के यंग फास्ट बॉलर मयंक यादव पूरी तरह फिट दिख रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाला मुकाबला खेलते नज़र आ सकते हैं। मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। मयंक की मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिस वजह से वो LSG के लिए पिछलेदो मुकाबले नहीं खेल पाए। हालांकि अब ये रफ्तार का सौदागर पूरी तरह फिट दिख रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से मयंग यादव का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नेट्स प्रैक्टिस करते नज़र आए हैं। मयंक यहां भी तूफानी बॉलिंग करते कैमरे में कैद हुए हैं। ये भी जान लीजिए कि LSG ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'फिर से उड़ चला।' यानी LSG ने इशारों ही इशारों में फैंस को ये बता दिया है कि मयंक यादव सीएसके के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। Phir se udd chala pic.twitter.com/q8CP55Bkgk — Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 17, 2024 आपको बता दें कि ये 21 साल का यंग बॉलर लगातार 150 Kph की स्पीड से बॉलिंग करने के लिए जाना जाता है। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के दम पर 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद अगले मैच में भी मयंक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके थे। Also Read: Live Score मयंक ने सीजन का तीसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, लेकिन यहां सिर्फ एक ओवर करने के बाद ही वो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गेम से बाहर हो गए थे। यही वजह है उन्होंने लखनऊ के कुछ मुकाबले मिस किये, हालांकि अब सीएसके के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी वापसी हो सकती है। अगर ऐसा हो सकता है तो सुपर किंग्स के लिए मयंक खतरा बन सकते हैं।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 5:16 pm

KKR vs RR: कुछ दिन मुश्किल होते हैं लेकिन...40 ओवर की 'दुश्मनी' के बाद नरेन और बटलर में क्या हुई बात?

Jos Buttler and Sunil Narine IPL 2024 Video: जोस बटलर और सुनील नरेन ने केकेआर वर्सेस आरआर मैच में शानदार शतक ठोका। राजस्थान रॉयल्स ने दोनों धाकड़ खिलाड़ियों की बातचीत का वीडियो शेयर किया है।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 5:16 pm

बाबर आजम के निशाने पर कोहली का 'महारिकॉर्ड', फिंच भी छूट सकते हैं पीछे

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज गुरुवार से खेली जाएगी. 18 अप्रैल से खेली जाने वाली इस सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं जिसमें विराट कोहली का 'महारिकॉर्ड' भरी शामिल है.

न्यूज़18 17 Apr 2024 5:02 pm

GT vs DC: अपने घर में 'पंत की पलटन' की अग्निपरीक्षा लेगी गुजरात टाइटंस, ये हैं दोनों टीमों की ताकतें और चुनौतियां

GT vs DC: अपने घर में 'पंत की पलटन' की अग्निपरीक्षा लेगी गुजरात टाइटंस, ये हैं दोनों टीमों की ताकतें और चुनौतियां

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 5:00 pm

KKR vs RR: कोलकाता ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इन 4 बड़ी गलतियों के चलते 200 रन बनाने के बाद भी हार गई केकेआर

KKR vs RR: कोलकाता ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इन 4 बड़ी गलतियों के चलते 200 रन बनाने के बाद भी हार गई केकेआर

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 4:40 pm

टी20 में 223 रन बनाकर हारी टीम... केकेआर के कप्तान पर लाखों का जुर्माना

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को मैच हारने के साथ साथ जेब पर भी मार पड़ी है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के कारण उनपर लाखों का जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले शुभमन गिल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को नुकसान उठाना पड़ा है.

न्यूज़18 17 Apr 2024 4:39 pm

RCB के पास अब भी है प्‍लेऑफ में पहुंचने का मौका, फाफ डू प्‍लेसी की ब्रिगेड को करना होगा ये काम

RCB के पास अब भी है प्‍लेऑफ में पहुंचने का मौका, फाफ डू प्‍लेसी की ब्रिगेड को करना होगा ये काम

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 4:20 pm

पूरी तरह जित चुकी थी KKR, लेकिन आखिरी 6 ओवर में बटलर ने किया कमाल

पूरी तरह जित चुकी थी KKR, लेकिन आखिरी 6 ओवर में बटलर ने किया कमाल

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 4:20 pm

गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत उतारेंगे अपना तुरुप का इक्का, इस प्लेइंग-XI से शुभमन को कर देंगे हक्का-बक्का

गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत उतारेंगे अपना तुरुप का इक्का, इस प्लेइंग-XI से शुभमन को कर देंगे हक्का-बक्का

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 4:19 pm

विराट और रोहित T20 World Cup में करेंगे ओपनिंग, हार्दिक पंड्या को दिया अल्टीमेटम : रिपोर्ट्स

Virat Kohli and rohit sharma to open in t20 world cup hindi news rohit sharma ajit agarkar rahul dravid meeting : टी20 वर्ल्ड कप अब दिन पे दिन बेहद करीब आता जा रहा है और IPL ही इस वक्त एकमात्र टूर्नामेंट है जिसके जरिये खिलाड़ी और हुनर दिखाकर वर्ल्ड ...

वेब दुनिया 17 Apr 2024 4:16 pm

KKR vs RR: जो आजतक रोहित शर्मा नहीं कर सके वो आज कैसे कर दिया, जोश बटलर ने बताया धोनी-विराट मंत्र

KKR vs RR: जो आजतक रोहित शर्मा नहीं कर सके वो आज कैसे कर दिया, जोश बटलर ने बताया धोनी-विराट मंत्र

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 4:00 pm

तैयारी टी20 वर्ल्ड कप की... 17 महीने में तीसरी बार पाकिस्तान दौरे पर कीवी टीम

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज गुरुवार (18 अप्रैल) से होगा. दोनों टीमें इस टी20 सीरीज के जरिए आगामी विश्व कप 2024 की तैयारी करेंगी. टी20 विश्व कप का आगाज 1 जून से विंडीज और अमेरिका में होगा.

न्यूज़18 17 Apr 2024 3:59 pm

मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन पर भड़के इरफान पठान, कहा- सबसे महंगा खिलाड़ी कमजोर कड़ी नहीं हो सकता

इरफान पठान का मानना है कि कोलकाता के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टीम के लिए कमजोर कड़ी बन गए हैं। कोलकाता ने स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था और वह सिर्फ 5 विकेट ले सके हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 3:58 pm

Ram Navami Wishes: 500 सालों बाद रामलला... वीरेंद्र सहवाग से लेकर डेविड वॉर्नर तक, किसने कैसे दी राम नवमी की बधाई

Ram Navami Wishes देने में क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग से लेकर ऋषभ पंत तक जहां भारतीय क्रिकेटरों ने राम नवमी की बधाई फैन्स को दी है, तो वहीं डेविड वॉर्नर भी पीछे नहीं रहे।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 3:55 pm

मूडी ने केकेआर के खिलाफ बटलर के शतक को 'महान आईपीएल शतकों' में से एक बताया

Kolkata Knight Riders: नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बल्लेबाज जोस बटलर की प्रशंसा करते हुए उन्हें विजयी रन बनाने के लिए आखिरी गेंद तक खड़े रहने वाला एलीट एथलीट बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि बटलर की पारी को महान आईपीएल शतकों में से एक माना जाना चाहिए। मंगलवार के मैच में जब केकेआर ने सुनील नारायण के शतक (56 गेंद पर 109 रन) की मदद से 224 रन का विशाल लक्ष्य रखा, तो आरआर लक्ष्य का पीछा करने को लेकर आशान्वित लग रहा था। हालाँकि, नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से उसका 14 ओवरों में स्कोर 128/6 हो गया, और बॉउंड्री लग नहीं रही थीं । बटलर, जो दूसरे छोर पर रोवमैन पॉवेल के साथ 33 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे थे, ने फिर मामले को अपने हाथों में लिया और हार के जबड़े से जीत छीन ली। उन्होंने आईपीएल में अपना सातवां शतक बनाया, जो उनके सबसे यादगार शतकों में से एक है और 60 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद रहे। इस सीज़न में यह दूसरी बार था जब बटलर ने पारी की आखिरी गेंद पर जीत पक्की कर दी, जबकि अंतिम गेंद पर 1 रन की जरूरत थी। मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा,हां, कोलकाता वह अवसर प्रदान करता है, हम सभी जानते हैं कि वहां पीछा करना बेहतर जगह है, पारी के अंतिम भाग में बचाव करने की कोशिश करना हमेशा मुश्किल होता है। और, जब आपके पास क्रीज पर जोस बटलर जैसा खिलाड़ी हो , हालांकि पारी के बीच में हम थोड़ा हैरान थे कि अश्विन के आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी क्रम में क्या हो रहा है, वह शांत रहे, वह वर्तमान में रहे और अपनी टीम को एक थ्रिलर मैच में जीत दिलाने में कामयाब रहे । जब आरआर को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे, तो थके हुए बटलर ने अपना शतक पूरा करने के लिए छक्का लगाया। फिर वरुण चक्रवर्ती ने लगातार तीन डॉट बॉल फेंकी. जब दो गेंदों पर तीन रन बनाने थे तब बटलर ने लॉन्ग-ऑफ पर प्रहार किया और डबल रन लिया। आखिरी गेंद पर विजयी रन हासिल किया गया क्योंकि आरआर ने आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल रन चेज़ की बराबरी कर ली। ठीक है, वह आगे बढ़ता रहा क्योंकि वह एक विशिष्ट एथलीट है और यह आज के टी20 क्रिकेट या क्रिकेट के किसी भी रूप में दिखता है, आपको एक विशिष्ट एथलीट बनने की ज़रूरत है, आप केवल एक कुशल खिलाड़ी बनकर नहीं रह सकते और वह भी समय अच्छी तरह से बीत चुका है और वह एक विशिष्ट एथलीट है, यही कारण है कि वह अभी भी आखिरी गेंद पर विजयी रन बनाने के लिए खड़ा है, साधारण सी बात है कि वह एक बीमारी से वापस आ रहा है।'' लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर की पारी के सर्वश्रेष्ठ आईपीएल शतकों में से एक होने के बारे में मूडी ने कहा, हां, अगर वह हां कह रहा है, तो मैं हां इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वह बॉस है, है न? लेकिन इसे महान आईपीएल 100 में से एक मानना होगा।''

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 3:48 pm

आईपीएल में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ कौन है जानिये

भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट के उत्साह का सेंटर है, जहाँ शतक,पॉवर और एक्यूरेसी के प्रतीक बन जाते हैं, आईपीएल पहली बार 2008 में प्रसारित हुआ था और अब यह अपने 17वें सीजन में है। आईपीएल के टी20 प्रारूप के कारण।बल्लेबाजों के लिए आईपीएल जितना फायदेमंद है, क्रिकेट में एक उपलब्धि हासिल करना अभी भी अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण है: शतक बनाना। हालाँकि, कई खिलाड़ी आईपीएल में शतक बनाने में कामयाब रहे हैं। आप यहां आईपीएल के सबसे तेज शतकों की सूची देख सकते हैं। जो टी20 क्रिकेट की विस्फोटक प्रकृति को दर्शाते है यहाँ हम आईपीएल के सबसे तेज़ 10 शतकों के बारे में जानेंगे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुरली विजय हमारी सूची में नंबर 10 हैं। उनका राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक, 3 अप्रैल, 2010 को, आया । केवल 46 गेंदों में, विजय ने 127 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के शामिल थे,। किंग्स इलेवन पंजाब, अब पंजाब किंग्स, के मयंक अग्रवाल नौवें स्थान पर हैं, 27 सितंबर, 2020 को, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अग्रवाल का शतक 45 गेंदों में आया, जिसमें 10 बाउंड्रीज और सात छक्के थे, मुंबई इंडियंस के सनथ जयसूर्या आठवें स्थान पर हैं, ये शतक आया चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तेज शतक, 14 मई, 2008 को। 45 गेंद में शतक, जिसमें 11 छक्के थे,सनराइज़र्स हैदराबाद के डेविड वार्नर सातवें स्थान पर हैं, जिनका शतक आया कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अप्रैल 30, 2017 को । 43 गेंद में , जिसमें आठ छक्के थे,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डी विलियर्स पांचवें स्थान पर हैं, उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार शतक लगाया , 14 मई, 2016 को। 129 रन 52 डिलीवरी पर, जिसमें 12 छक्के थे,डेकन चार्जर्स के एडम गिलक्रिस्ट चौथे स्थान पर हैं, उनके मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ा, 27 अप्रैल, 2008 को। गिलक्रिस्ट का 42 गेंद पर का 109* रन बनाये सनराइज़र्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर हैं, उन्होंनेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ,15 अप्रैल, 2024 को शतक बनाया । हेड का 39-गेंद का शतक, जिसमें आठ छक्के थे , किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धमाकेदार शतक, 6 मई, 2013 को बनाया । 38 गेंद का 101* में ,राजस्थान रॉयल्स के युसुफ पठान दूसरे स्थान पर हैं, उनके मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक बनाया , 13 मार्च, 2010 को। पठान का शतक 37 गेंद में आया , जिसमें आठ छक्के थे, नंबर एक पर है क्रिस गेल, 'यूनिवर्स बॉस', जिन्होंने पुणे वारियर्स के खिलाफ अप्रैल 23, 2013 को आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाया। गेल का 66 बॉल में 175 रन जिनमे महज़ 30 बॉल में सैंकड़ा जड़ दिया जिसमें 17 छक्के शामिल थे, पिता ने अपने डेढ़ महीने के बेटे को कुदाल से काटा, बताई चौंकाने वाली वजह दिल्ली में ASI पर गोली चलाने वाले आरोपी ने खुद को भी उड़ाया, अब सामने आई सरेआम शूटआउट की वजह नाबालिग दलित लड़की को जबरन उठा ले गया 'साबिर', बलात्कार के बाद कबूल करवाया इस्लाम और...

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 17 Apr 2024 3:47 pm

IPL 2024: 0 गेंद पर 0 रन... लेकिन फिर भी सबसे बड़ा फिनिशर, यह करिश्माई खिलाड़ी एक नहीं दो-दो बार दिलवा चुका है असंभव जीत

IPL 2024: 0 गेंद पर 0 रन... लेकिन फिर भी सबसे बड़ा फिनिशर, यह करिश्माई खिलाड़ी एक नहीं दो-दो बार दिलवा चुका है असंभव जीत

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 3:40 pm

RR vs KKR: हार से अंदर से टूट गया था हौसला, मैदान पर ही बैठ गए थे खिलाड़ी, फिर एक-एक के पास जाकर हिम्मत देते रहे शाहरुख खान

RR vs KKR: हार से अंदर से टूट गया था हौसला, मैदान पर ही बैठ गए थे खिलाड़ी, फिर एक-एक के पास जाकर हिम्मत देते रहे शाहरुख खान

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 3:40 pm

IPL के बीच T20 सीरीज का आगाज, PAK को 3 महीने बाद मिला बदला लेने का मौका

PAK vs NZ T20 Series: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 18 अप्रैल से होगा. पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम करते हुए नजर आएंगे वहीं कीवी टीम की कमान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में होगी.

न्यूज़18 17 Apr 2024 3:33 pm

IPL 2024: आईपीएल इतिहास में चेज होने वाले ये है 5 सबसे बड़े टारगेट, लिस्ट में राजस्थान का है हल्ला बोल

IPL 2024: आईपीएल इतिहास में चेज होने वाले ये है 5 सबसे बड़े टारगेट, लिस्ट में राजस्थान का है हल्ला बोल

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 3:20 pm

5 रिटायर्ड प्लेयर IPL में मचा रहे धमाल, कप्तान की ख्वाहिश- संन्यास तोड़ लौटें

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ी ही नहीं, 'डैड आर्मी' भी खूब धमाल मचा रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट से 'रिटायर' हो चुके खिलाड़ी भी बाजी पलट रहे हैं.

न्यूज़18 17 Apr 2024 3:15 pm

मैंने बस धोनी और विराट....' कोलकाता के धूल चटाने के बाद Jos Buttler को आई भारतीय दिग्गजों की याद

मैंने बस धोनी और विराट....' कोलकाता के धूल चटाने के बाद Jos Buttler को आई भारतीय दिग्गजों की याद

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 3:15 pm

मज़ाक उड़ाने वालों को मिल रहा है तगड़ा जवाब, अब टी-20 वर्ल्ड कप में हो सकती है रियान पराग की एंट्री!

आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते युवा रियान पराग को काफी ट्रोल किया गया था और उनके आलोचकों ने ये मान लिया था कि ये खिलाड़ी सिर्फ बातें कर सकता है बल्ले से ये कुछ नहीं कर पाएगा लेकिन एक साल बादआईपीएल 2024 में पराग ने खुद को ऐसा ट्रांस्फॉर्म किया कि हर कोई हैरान हो गया है। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने इस सीजन में खेले गए सात मैचों में 161.42 की स्ट्राइक-रेट से 318 रन बना लिए हैं औरइसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। पराग ऑरेंज कैप से भी ज्यादा दूर नहीं हैं और अगर वो अपना धमाकेदार फॉर्म ऐसे ही जारी रखते हैं तो वो ना सिर्फ ऑरेंज कैप जीत सकते हैं बल्कि आईपीएल के बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए दिख सकते हैं। जी हां, भारत की टी-20 वर्ल्डकप टीम की घोषणा जल्द होने वाली है औरदैनिक जागरण की एक रिपोर्ट की मानें तो चयनकर्तापराग से काफी प्रभावित हुए हैं और वो उनके नाम पर भी चर्चा कर रहे हैं। पराग एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और इस सीज़न में उन्होंने शानदार बैटिंग की है, लेकिन सवाल येहै कि अगर उनका टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्शन हो जाता है तोवोभारत की टी-20 टीम में कहां फिट होंगे? लेकिन इतना तय है कि अगर सीज़न के अंत तक पराग ने अपना ये फॉर्म जारी रखा तो उन्हें इग्नोर करना सेलेक्टर्स के लिए कतई आसान नहीं होगा। Some Major Updates Ahead Of India's T20 World Cup Announcement! #IPL2024 #India #T20WorldCup #RiyanParag #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/1eVuxWWpfb — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 17, 2024 Also Read: Live Score इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स से ये भी पता चला है किटी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं औरइस वजह से यशस्वी जायसवाल को पत्ता टीम से कट सकता है।बीते समय में ऐसी कई खबरें सामने आई कि बीसीसीआई विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चयन करने के लिए नहीं देख रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि चयनकर्ताओं का मानना था कि विराट टी-20 फॉर्मेट में धीमी बैटिंग कर रहे हैं, लेकिन विराट ने एक बार फिर चयनकर्ताओं को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है और फिलहाल वो आईपीएल 2024 में वो ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 3:11 pm

IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने पहले खाया छक्का और फिर फसांया अपने जाल में, देखें फ्रस्ट्रेटेड श्रेयस अय्यर ने क्या किया

IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने पहले खाया छक्का और फिर फसांया अपने जाल में, देखें फ्रस्ट्रेटेड श्रेयस अय्यर ने क्या किया

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 3:00 pm

3 खिलाड़ी जिनकी T20 WC में हो सकती है सरप्राइज एंट्री, IPL के दम पर INDIAN टीम में बनाएंगे जगह

आगामी जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। आईसीसी के ये बड़ा इवेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो अपने आईपीएल प्रदर्शन के दम पर टी20 वर्ल्ड कप में सरप्राइज एंट्री पा सकते हैं। शिवम दुबे (Shivam Dube) चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बैटर शिवम दुबे इंडियन टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। आईपीएल में दुबे शुरुआती 6 मैचों में 60 की औसत और 163 की स्ट्राइक रेट से 242 रन ठोक चुके हैं।खास बात ये है कि दुबे मिडिल ओवर में बड़े-बड़े छक्के चौके लगाकर रन बनाते हैं। अगर वो बॉलिंग से भी प्रभावित करते हैं तो इंडियन टीम में उनकी जगह बन सकती है। ये भी जान लीजिए कि दुबे ने इंडियन टीम के लिए 21 टी20 मैच खेले हैं। रियान पराग (Riyan Parag) 22 वर्षीय यंग अनकैप्ड प्लेयर रियान पराग भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में सरप्राइज एंट्री पा सकते हैं। रियान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं और इस साल उन्होंने मिडिल ऑर्डर में शानदार बैटिंग करके चयनकर्ताओं को खूब प्रभावित किया है। रियान टूर्नामेंट में अब तक सितारों से सजी राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। वो 7 मैचों में 63 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 318 रन ठोक चुके हैं। खबरों के अनुसार भारतीय चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम की बैठक में खिलाड़ियों पर बात करते हुए रियान पराग पर भी बात कर रहे हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंडियन विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी की है। पंत पिछले आईपीएल सीजन में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे। कार एंक्सीडेंट के बाद अब पंत की वापसी हुई है। ये जान लीजिए कि बीसीसीआई ने आईपीएल से पहले ये साफ कर दिया था कि अगर पंत बैटिंग और कीपिंग करते हैं तो वो टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जा सकते हैं। Also Read: Live Score इंडियंस फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि पंत सिर्फ कीपिंग ही नहीं कर रहे हैं बल्कि बैटिंग से भी धमाल मचा रहे हैं। ऋषभ पंत टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए अब तक 6 मैचों में 157 की स्ट्राइक रेट से 194 रन ठोक चुके हैं।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 3:00 pm

PAK vs NZ 1st T20I: विराट कोहली- बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक झटके में ध्वस्त कर सकते हैं मोहम्मद रिजवान

Pakistan vs New Zealand पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाना है। इस मैच में मोहम्मद रिजवान विराट कोहली और बाबर आजम का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 2:44 pm

राजस्थान के रॉवमैन पॉवेल ने कोलकाता के सुनील नारायण से की संन्यास से बाहर आने की गुजारिश

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पावेल ने कहा है कि फॉर्म में चल रहे सुनील नारायण को इस साल के टी20 विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से वापसी करने के लिए मनाने की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के इस स्टार खिलाड़ी ने अब ...

वेब दुनिया 17 Apr 2024 2:26 pm

Dinesh Kartik wife: पहले दोस्त ने दिया धोखा, फिर आचनक टूटी शादी तो बिखर गए थे दिनेश कार्तिक, फिर यूं मिला सच्चा प्यार

Dinesh Kartik wife: पहले दोस्त ने दिया धोखा, फिर आचनक टूटी शादी तो बिखर गए थे दिनेश कार्तिक, फिर यूं मिला सच्चा प्यार

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 2:20 pm

निश्चित रूप से ये चीजें खेल पर असर डालती हैं, रियान पराग ने याद किया करियर का बुरा समय

निश्चित रूप से ये चीजें खेल पर असर डालती हैं, रियान पराग ने याद किया करियर का बुरा समय

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 2:20 pm

जोस बटलर ने लिया धोनी-कोहली का नाम, केकेआर को रौंदने के बाद वायरल हो रहा बयान

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बटलर ने 60 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 107 रन की पारी खेली औऱ टीम को अकेले दम पर जीत दिला दी। मौजूदा सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने दूसरा शतक जड़ा औऱ इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीमआखिरी तीन ओवरों में परेशानी में थी लेकिनबटलर ने करिश्माई बैटिंग करते हुए अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी। हालांकि, इस जीत के बाद बटलर ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली का जिक्र किया और उनका ये बयान फिलहाल काफी वायरल हो रहा है। बटलर ने कहा है कि उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग से सीख ली और मैच फिनिश किया। मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान जोस बटलर ने कहा,“खुद पर विश्वास करना सफलता की कुंजी थी। मैं शुरू में अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा था और कई बार निराशा महसूस होती थी। हालांकि, मैंने खुद से कहा कि शांत रहो और आगे बढ़ते रहो। आईपीएल में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां धोनी और कोहली जैसे खिलाड़ियों ने अंत तक बल्लेबाजी की। मैंने उनकी बैटिंग से सीखनेकी कोशिश की।” Jos Buttler after his Hundred #IPL2024 #KKRvRR #JosButtler #MSDhoni #ViratKohli pic.twitter.com/elqNELQwAu — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 16, 2024 आगे बोलते हुए बटलर ने कहा,“संगकारा ने अक्सर कहा है कि हमेशा एक महत्वपूर्ण मोड़ आता है। सबसे बुरी बात येहै कि बिना लड़े ही अपना विकेट छोड़ देना। उन्होंने मुझे दबाव झेलने और लय का इंतजार करने का सुझाव दिया। मैंने उनके सुझाव का पालन किया और इससे मुझे फायदा हुआ।'' Also Read: Live Score बटलर ने इस मैच में अंत तक नाबाद रहते हुए 60 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाए।इस बीच, जोस बटलर ने सबसे ज्यादा आईपीएल शतकों की सूची में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज के नाम अब सात आईपीएल शतक हैं, जो लीग में कोहली के आठ शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक कम है।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 2:18 pm

IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा बड़ा झटका, मुस्तफिजुर रहमान आधे रास्ते में ही छोड़ देंगे साथ, जानें कारण

IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा बड़ा झटका, मुस्तफिजुर रहमान आधे रास्ते में ही छोड़ देंगे साथ, जानें कारण

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 2:00 pm

KKR को लगा दोहरा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर पर BCCI ने ठोका इतने लाख का जुर्माना

कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR को दोहरा झटका लगा है। कप्तान श्रेयस अय्यर पर BCCI ने 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। केकेआर को हार मिली और अब जुर्माना भी टीम पर लगा दिया गया है।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 1:42 pm

भोजपुरी कमेंट्री में IPL देख रहे हैं एमएस धोनी, सुरेश रैना ने किया बड़ा खुलासा

भोजपुरी कमेंट्री में IPL देख रहे हैं एमएस धोनी, सुरेश रैना ने किया बड़ा खुलासा

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 1:20 pm

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और अगारकर के बीच इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, कौन-कौन है टी20 वर्ल्ड कप का दावेदार?

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और अजीत अगारकर के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेलेक्शन में सामने आने वाले हैं। टूर्नामेंट में विराट और रोहित ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 1:18 pm

WATCH: हारकर भी दिल जीत गए शाहरुख खान, मैच के बाद जोस बटलर को लगाया गले

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने मंगलवार (16 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बटलर ने 60 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 107 रन की पारी खेली औऱ टीम को अकेले दम पर जीत दिला दी। मौजूदा सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने दूसरा शतक जड़ा औऱ इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमेंआप शाहरुख खानको जोस बटलर को गले लगाते देख सकते हैं।ये मैच केकेआर जरूर हार गई पर केकेआरके सह-मालिक और बॉलीवुड आइकन शाहरुख खान ने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मैदान पर जाकररॉयल्स को उनकी टीम पर रोमांचक जीत पर बधाई दी और जोस बटलर समेत राजस्थान के खिलाड़ियों को दिल से सम्मान देते हुए गले लगाया। SRK meeting all the players even after being heartbroken after KKR’s loss. Isko bolte hai Jigra hona. Hawa se patte hilte hai Shah Rukh Khan nahi. What a man. So strong. So courageous. What an inspiration. pic.twitter.com/A1IPJncwKI — (@gurdeep_0701) April 16, 2024 वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शाहरुख खान ने जोस बटलर को जमीन पर बैठे देखा तो वोइंग्लिश क्रिकेटर के पास पहुंचे। बटलर बॉलीवुड स्टार का स्वागत करने के लिए खड़े हुए, लेकिन शाहरुख ने सज्जनता दिखाते हुए उन्हें गर्मजोशी से गले लगाने से पहले बैठे रहने के लिए कहा। इस दिल छू लेने वाले वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। Shah Rukh Khan is appreciating Jos Buttler .. Truly he is the most Humble Superstar of India pic.twitter.com/1ZG5ydyrNj — (@RiyazSrkian) April 16, 2024 Also Read: Live Score बटलर, जो पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के पिछले मैच में चोटिल होकर बाहर बैठे थे, ने आईपीएल के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के विशाल 223 रनों को चेज़ कर दिया। उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए, जिसमें मैच की आखिरी गेंद पर विजयी रन भी शामिल था। अगर इस मैच में बटलर का बल्ला ना चलता तो केकेआर की टीम आसानी से ये मैच जीत जाती क्योंकि राजस्थान के दूसरे किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं किया लेकिन बटलर ने अंत तक हार नहीं मानी और अपनी टीम को करिश्माई जीत दिला दी।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 12:57 pm

LSG vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2024: केएल राहुल या ऋतुराज गायकवाड़? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team

Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार, 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना सकते हैं। गायकवाड़ अब तक सीजन में 6 मैचों में सुपर किंग्स के लिए 44 की औसत से 224 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान गायकवाड़ 2 हाफ सेंचुरी ठोक चुके हैं। गायकवाड़ ने पिछले मैच में भी 69 रनों की शानदार पारी खेली थी। वो आईपीएल में 2021 रन बना चुके हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप केएल राहुल को चुन सकते हो। राहुल टूर्नामेंट में 34 की औसत से 204 रन बना चुके हैं। उन्होंने 218 टी20 मैचों में 7270 रन ठोके हैं। LSG vs CSK: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - इकाना स्टेडियम, लखनऊ LSG vs CSK, Pitch Report इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लाल मिट्टी और काली मिट्टी दो तरह की पिच है। इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में पहली इनिंग का औसत स्कोर 151 रन रहा है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है। हालांकि पिछले मैच में यहां दिल्ली कैपिटल्स ने रन चेज करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी। LSG vs CSK: Where to Watch? IPL 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस Star Sports पर देख सकते हैं। क्रिकेट फैंस JIO Cinema ऐप पर भी आईपीएल के मुकाबलों का लुफ्त उठा सकते हैं। LSG vs CSK Head to Head Record कुल - 03 लखनऊ सुपर जायंट्स - 01 चेन्नई सुपर किंग्स - 01 बेनतीजा - 01 LSG vs CSK, Dream11 Team विकेटकीपर - केएल राहुल (उपकप्तान), निकोलस पूरन बल्लेबाज - शिवम दुबे, रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष बडोनी ऑलराउंडर - रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या गेंदबाज - मथिशा पथिराना, रवि बिश्नोई, मथीशा पथिराना। Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings Probable Playing XI Lucknow Super Giants Probable Playing XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, अरशद खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, यश ठाकुर। Chennai Super Kings Probable Playing XI : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। LSG vs CSK IPL 2024 Dream11 Prediction, Today Match LSG vs CSK, LSG vs CSK Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, LSG vs CSK Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings Also Read: Live Score Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 12:50 pm

IPL के 5 रिकॉर्ड, जो KKR vs RR मैच में बने, बटलर-नरेन के शतकों ने बदला इतिहास

कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में 5 ऐसी बातें हुईं जो इंडियन प्रीमिरयर लीग के 17 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई थीं. ये पांचों रिकॉर्ड संभव हुए जॉस बटलर और सुनील नरेन की बैटिंग की बदौलत. इन दोनों ने ही 16 अप्रैल, मंगलवार को खेले गए मुकाबले में शतक लगाए. हालांकि, सुनील नरेन का शतक उसकी टीम के काम नहीं आया. आइए जानते हैं कि केकेआर-आरआर का यह मैच क्यों ऐतिहासिक रहा.

न्यूज़18 17 Apr 2024 12:45 pm

KKR vs RR: 'हम हार के हकदार नहीं थे...', शाहरुख खान ने राजस्थान से हार के बाद इस तरह बढ़ाया अपनी टीम का हौसला

केकेआर टीम के सभी खिलाड़ियों, स्टाफ, कोचिंग टीम और टीम के मेंटर गौतम गंभीर को संबोधित करते हुए शाहरुख ने कहा कि टीम हार के बिल्कुल लायक नहीं थी, लेकिन ऐसा लगता है कि यह ऊपर वाले की योजना का हिस्सा है।

अमर उजाला 17 Apr 2024 12:31 pm

GT vs DC IPL 2024: अर्जुन तेंदुलकर की तरह रिकी पोंटिंग का बेटा भी... दोनों में जानिए क्या है समानता

GT vs DC मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले गुजरात टाइटन्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल तेवतिया और फ्लेचर पोंटिंग के बीच मुकाबला देखने को मिलता है।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 12:04 pm

हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई वैभव को बड़ा झटका, आदालत ने बढ़ाई पुलिस रिमांड

हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई वैभव को बड़ा झटका, आदालत ने बढ़ाई पुलिस रिमांड

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 12:00 pm

GT vs DC Pitch Report: अहमदाबाद की पिच पर किसका चलेगा सिक्का, बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाजों की होगी बल्ले-बल्ले? जानिए

GT vs DC Pitch Report: गुजरात टाइटन्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। यहां की पिच पर इस सीजन एक ही हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया है।

लाइव हिन्दुस्तान 17 Apr 2024 11:52 am

KKR vs RR: हार से निराश थे शाहरुख, फिर मुस्कुरा कर बटलर को लगाया गले, Photos

KKR vs RR: हार से निराश थे शाहरुख, फिर मुस्कुरा कर बटलर को लगाया गले, Photos

अमर उजाला 17 Apr 2024 11:42 am

T20 World cup: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के इस पूर्व स्पिनर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विश्व कप जीतने का है अनुभव

T20 World cup: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के इस पूर्व स्पिनर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विश्व कप जीतने का है अनुभव

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 11:40 am

खुशखबरी! T20 World Cup में विराट करेंगे ओपनिंग, लेकिन टीम से बाहर हो जाएगा ये धाकड़ बल्लेबाज़

ICC का मेगा इवेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है। भारतीय चयनकर्ता जल्द ही टूर्नामेंट के लिए इंडियन टीम की घोषणा कर सकते हैं। इसी बीच अब इंडियन टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन इस वजह से यशस्वी जायसवाल को पत्ता टीम से कट सकता है। ओपनिंग करेंगे विराट कोहली बीते समय में ऐसी कई खबरें सामने आई कि बीसीसीआई विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चयन करने के लिए नहीं देख रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि चयनकर्ताओं का मानना था कि विराट टी20 फॉर्मेट में धीमी बैटिंग कर रहे हैं, लेकिन विराट ने एक बार फिर चयनकर्ताओं को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है। विराट इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक 7 मैच खेल चुके हैं और वो इस दौरान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट ने ओपनिंग करते हुए आरसीबी के लिए 7 मैचों में 72 की औसत और लगभग 147 की स्ट्राइक रेट से 361 रन ठोके हैं। खास बात ये है कि विराट ने इस दौरान एक शतक भी ठोका है। यही वजह है कोहली को चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप के लिए नज़रअंदाज करने का अपना विचार पूरी तरह छोड़ चुके हैं और अब वो ही रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए ओपनिंग करते नज़र आने वाले हैं। यशस्वी और शुभमन गिल का कट सकता है पत्ता गौरतलब है कि अगर विराट टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए ओपनिंग करते हैं तो ऐसे में यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल का टीम से पत्ता कट सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चयनकर्ता इन दोनों ही खिलाड़ियों में से सिर्फ एक खिलाड़ी को बैकअप ओपनर के तौर पर वर्ल्ड कप के लिए लेकर जाना चाहते हैं। Also Read: Live Score मौजूदा आईपीएल सीजन में शुभमन गिल का प्रदर्शन यशस्वी जायसवाल से अच्छा रहा है। जिस वजह से चयनकर्ता शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए जायसवाल से ऊपर रख रहे हैं। आपको बता दें कि गिल टूर्नामेंट में 6 मैचों में अब तक 255 रन बना चुके हैं, वहीं यशस्वी के बैट से सीजन में सिर्फ 7 मैचों में 121 रन निकले हैं। हालांकि ये भी जान लीजिए कि ये बीसीसीआई की अंतिम बैठक नहीं है ऐसे में अगर यहां से यशस्वी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो चयनकर्ता उन्हें वर्ल्ड कप के लिए जरूर चुन सकते हैं।

क्रिकेट न मोर 17 Apr 2024 11:28 am

गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है बड़ा झटका, वॉर्नर के खेलने पर संदेह

गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है बड़ा झटका, वॉर्नर के खेलने पर संदेह

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 11:20 am

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में आखिर कब खत्म होंगे विवाद, मोहसिन नकवी को पीसीबी का प्रमुख बनाए जाने से पीएमएल-एन खफा

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट में आखिर कब खत्म होंगे विवाद, मोहसिन नकवी को पीसीबी का प्रमुख बनाए जाने से पीएमएल-एन खफा

स्पोर्ट्स नामा 17 Apr 2024 11:00 am