SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

29    C

डिजिटल समाचार स्रोत

ईएआर ने जापान में व्यापार नवाचार पर रिपोर्ट बनाई, सरकार को सौंपेगा

जयपुर | एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (ईएआर) ने जापान में व्यापार नवाचार पर तैयार की रिपोर्ट की है। इसको राज्य सरकार को सौंपा जाएगा। बता दें, ईएआर का 37 सदस्यीय दल 10 दिन की जापान यात्रा से हाल ही लौटा है। ईएआर के अध्यक्ष एन.के जैन ने कहा कि यात्रा के अनुभव के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। इसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योग मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ को सौंपा जाएगा। यात्रा में खासतौर से इस बात पर फोकस किया कि प्राकृतिक चुनौतियों के बाद जापान कैसे औद्योगिक विकास का उदाहरण बना। हमारे दल ने ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो का विजिट किया। इसके बाद नागोया में ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा के म्युजियम के साथ सोया सॉस, टेक्सटाइल और इलेक्टॉनिक इंडस्ट्रियल यूनिट्स का विजिट किया।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 4:02 am

व्यापारियों को लाभ पहुंचाने समितियों में जानबूझकर खाद संकट पैदा किया

भास्कर न्यूज | कलंगपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही ने सोमवार को सेवा सहकारी समिति कलंगपुर में धरना दिया। खरीफ फसल के लिए डीएपी, यूरिया और अन्य खाद की भारी कमी और कालाबाजारी के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार गुंडरदेही कोमल ध्रुव को सौंपा। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोजराज साहू ने कहा कि किसानों को पहले बीज के लिए भटकना पड़ा। जैसे-तैसे बुआई की। अब डीएपी, यूरिया, ग्रोमोर, सुपर फॉस्फेट और पोटाश की भारी किल्लत है। सभी सोसायटियों में खाद नहीं मिल रही। निजी विक्रेताओं के पास पर्याप्त खाद है। वे मनमाने दाम पर बेच रहे हैं। किसान नगद में खरीदने को मजबूर हैं। साहू ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों को फायदा पहुंचा रही है। सोसायटियों में जानबूझकर खाद संकट पैदा किया गया है। इससे सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आया है। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि सोसायटियों में खाद की उपलब्धता तुरंत की जाए। कालाबाजारी पर रोक लगे। मांगें नहीं मानी गई तो 7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में जवान-किसान-संविधान सभा के जरिए भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन होगा। धरने में जोन अध्यक्ष तरुण साहू, प्रतापचंद जैन, वरिष्ठ किसान नेता बलदुराम साहू, पूर्व सरपंच अश्वनी सोनकर, ओमप्रकाश यादव मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 4:00 am

छत्तीसगढ़ में वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 लागू:11 कंपनियां करेंगी 1.23 लाख करोड़ का ​निवेश, इससे 20 हजार रोजगार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में उद्योगों के विकास के लिए सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का शुभारंभ किया। रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 के शुभारंभ अवसर पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब केवल कोर सेक्टर तक सीमित नहीं, बल्कि सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फार्मा, डिफेंस, एयरोस्पेस और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे अत्याधुनिक उद्योगों का राष्ट्रीय केंद्र बनने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 कंपनियों से 1.23 लाख करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। इससे राज्य के 20 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। साय ने निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति रोजगार और आर्थिक समृद्धि पर केंद्रित है। हम अपने राज्य को नक्सल प्रभावित अतीत से बाहर निकालकर देश का सबसे गतिशील औद्योगिक और तकनीकी हब बना रहे हैं। यह प्रदेश अब निवेश का सबसे आकर्षक गंतव्य बन चुका है। साय ने कहा कि एक दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ राज्य लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025 के प्रारूप काे मंजूरी दी है। छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति देश की कनेक्टिविटी का केंद्र बिंदु है। यह नीति लॉजिस्टिक सेक्टर और ई-कॉमर्स में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय निवेश को आकर्षित करेगी, निर्यात अधोसंरचना को मजबूत करेगी और सस्ती भंडारण सुविधाओं का विस्तार करेगी। साय ने बताया कि जन विश्वास विधेयक से व्यवसाय और लोगों के जीवन में अनावश्यक जटिलताएं दूर होंगी। कुछ कानूनों के प्रावधानों का गैर-अपराधीकरण करने से व्यवसायियों को बेवजह न्यायालयीन प्रकरणों में फंसने से राहत मिलेगी और न्यायिक खर्च में कमी आएगी। इस विधेयक के माध्यम से व्यापार व जीवनयापन में सहजता आएगी। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार होगा। 350 से ज्यादा सुधार से पांच लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव: साय ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में 350 से अधिक संरचनात्मक सुधार लागू किए गए हैं। इससे सिर्फ छह महीनों में साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो छत्तीसगढ़ के औद्योगिक इतिहास में रिकॉर्ड है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु में आयोजित इंवेस्टर्स समिट से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने भारी उत्साह दिखाया। दिल्ली समिट में 15,184 करोड़ रूपए, मुंबई में 6,000 करोड़ रूपए और बेंगलुरु में ऊर्जा क्षेत्र में वृहद निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। छत्तीसगढ़ ने वित्तीय वर्ष 2025 में 1,63,749 करोड़ रूपए का निवेश आकर्षित किया, जो भारत के कुल निवेश का 3.71 प्रतिशत है।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 4:00 am

प्रदेश के कर्मचारी शेयर व म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश, इंट्रा-डे ट्रेडिंग बैन

छत्तीसगढ़ के सरकारी अधिकारी -कर्मचारी अब शेयर, सिक्योरिटीज, डिबेंचर्स, म्यूचुअल फंड आदि में दीर्घ समय के लिए निवेश कर सकेंगे। राज्य सरकार ने कर्मचारियों को इसकी छूट दे दी है। यह भी स्पष्ट किया है कि कर्मचारी इसकी बार-बार खरीदी या बिक्री नहीं कर सकेंगे। हालांकि इसकी समय सीमा तय नहीं की गई है। इंट्रा डे, बाय टू डे सेल टूमारो, फ्यूचर एंड ऑप्शन और क्रिप्टोकरेंसी को अब भी गैरकानूनी माना गया है। इसमें इन्वेस्ट करना भ्रष्टाचार की श्रेणी में होगा। जीएडी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इसमें 1965 के छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम में संशोधन कर दिया है। अब तक सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए इस तरह के निवेश पर पाबंदी थी। अब इस छूट से क​र्मचारियों को राहत मिलेगी। जानकारों के अनुसार उस जमाने में निवेश पर पैसा लगाना रिस्की भी माना जाता था। इसे आम जनता के लिए उपयुक्त नहीं समझा जाता था। इसके बावजूद वे जुआ, सट्टा या इस तरह के समाज विरोधी बुराइयों में पैसा नहीं लगा सकेंगे। वे भविष्य के लिए निवेश करने मेंबर भले ही किसी रजिस्टर्ड कंपनी के बन सकते हैं।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 4:00 am

निवेश के नाम पर कारोबारी से 39.13 लाख की ठगी:साइबर ठगों ने अलग अलग खातों में मंगाए रुपए, दो माह तक चला खेल अब रिपोर्ट दर्ज

कानपुर में स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम कारोबारी से साइबर ठगों ने 39.13 लाख रुपये की ठगी की। करीब दो माह तक पीड़ित को धोखें में रखकर यह पैसा विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराया गया। खाते में जमा रकम वापस मांगने पर साइबर ठगों ने और रुपये मांगे जिस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। कारोबारी ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चकेरी के मौर्य भवन निवासी गौरव कुमार मूल रूप से मुजफ्फरनगर सिसौली के रहने वाले हैं। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर गौरव को स्टॉक में निवेश करने पर कई गुणा राशि कमाने का लालच दिया गया। जिसके बाद उन्हें टेलीग्राम पर वैनगार्ड फोरम-2-8 ग्रुप में जोड़ा गया। इंफोनेटिव साल्यूशन कंपनी के आईपीओ दिलाने के नाम पर उनसे अलग-अलग खातों में कई बार में 39.13 लाख रुपये जमा कराए गए। 6 फरवरी से 28 अप्रैल 2025 के बीच यह पैसा जमा करवाया गया। अलग-अलग खातों में पैसा मंगाए जाने पर भी गौरव को शक नहीं हुआ। ग्रुप पर उनके नाम आईपीओ एलॉट हो गया और पैसा भी कई गुना दिखाई देने लगा। थाना प्रभारी के मुताबिक जब गौरव ने पैसा वापस मांगा तो उनसे तरह-तरह के बहाने बनाकर और रुपयों की मांग की गई। इस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि जिन खातों में रुपये मंगाए गए हैं, उन्हें सीज कर रुपये बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 1:12 am

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से आर्थिक वृद्धि को मिलेगी तेजी : सुरजीत भल्ला

नई दिल्ली, 1 जुलाई . वरिष्ठ अर्थशास्त्री और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरजीत भल्ला ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौता देश की आर्थिक वृद्धि को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है. से विशेष बातचीत में डॉ. भल्ला ने कहा, “अगर यह समझौता ... Read more

डेली किरण 1 Jul 2025 11:34 pm

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में नशीली दवाओं के व्यापार से जुड़ी संपत्ति जब्त, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई

शोपियां, 1 जुलाई . जम्मू-कश्मीर की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने शोपियां जिले के वाची गांव में नशीली दवाओं के व्यापार से जुड़ी संपत्ति को जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धारा 68-एफ के तहत की गई. एएनटीएफ ने विश्वसनीय जानकारी के आधार पर और ... Read more

डेली किरण 1 Jul 2025 10:00 pm

CM साय बोले- इंडिया का नया ग्रोथ-इंजन बनेगा छग:1.23 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला, 20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ अब केवल कोर सेक्टर तक सीमित नहीं, बल्कि सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फार्मा, डिफेंस, एयरोस्पेस और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे मॉडर्न उद्योगों का राष्ट्रीय केंद्र बनने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति रोजगार और आर्थिक समृद्धि पर केंद्रित है। हम अपने राज्य को नक्सल प्रभावित अतीत से बाहर निकालकर देश का सबसे गतिशील औद्योगिक और तकनीकी हब बना रहे हैं। यह प्रदेश अब निवेश का सबसे आकर्षक गंतव्य बन चुका है। साय ने कहा कि, एक दिन पहले ही आयोजित केबिनेट की बैठक में हमने छत्तीसगढ़ राज्य लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया है। यह नीति छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति देश की कनेक्टिविटी का केंद्र बिंदु है। यह नीति लॉजिस्टिक सेक्टर और ई-कॉमर्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेश को आकर्षित करेगी, निर्यात अधोसंरचना को मजबूत करेगी और सस्ती भंडारण सुविधाओं का विस्तार करेगी। लॉजिस्टिक नीति से राज्य में ड्राई पोर्ट, इन-लैंड कंटेनर डिपो की स्थापना को प्रोत्साहन मिलेगा, उद्योग, व्यापार और किसानों को आधुनिक, सस्ती भंडारण और वितरण सुविधा प्राप्त होगी, लॉजिस्टिक लागत में कमी के माध्यम से व्यापार और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। कनेक्टिविटी और अधोसंरचना में क्रांतिकारी पहल मुख्यमंत्री साय ने बताया कि रावघाट से जगदलपुर तक 3,500 करोड़ रुपए की रेललाइन की मंजूरी मिल चुकी है। कोठागुडेम से किरंदुल तक रेललाइन पर सर्वे शुरू हो गया है और खरसिया-परमालकसा रेललाइन औद्योगिक केंद्रों को जोड़ेगी। जलमार्ग संबलपुर से नवा रायपुर तक आरंभ होगा। एयर कार्गाे सेवाएं भी सक्रिय हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में एआई डाटा सेंटर पार्क देश का पहला पार्क है। फार्मा सेक्टर में फार्मा हब और मेडिसिटी का निर्माण हो रहा है। टेक्सटाइल और फार्मा में विशेष अनुदान उपलब्ध हैं। बस्तर और सरगुजा विकास की नई गाथा मुख्यमंत्री ने कहा कि, कभी नक्सलवाद से प्रभावित बस्तर अब ‘विकसित बस्तर’ के सपने को साकार कर रहा है। 90,000 युवाओं को कौशल विकास और 40,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। वहां विशेष निवेश प्रोत्साहन भी दिए जा रहे हैं। बस्तर में अंतरराष्ट्रीय मान्यता के लिए बस्तर दशहरा का पंजीकरण कराया जा रहा है। तीरथगढ़ ग्लास ब्रिज और बस्तर टूरिज्म सर्किट विकसित किए जा रहे हैं। आदिवासी उद्यमियों के लिए रॉयल्टी रीइम्बर्समेंट और सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। युवाओं को अवसर, निवेशकों को विश्वास साय ने कहा कि नई औद्योगिक नीति में अगले पांच वर्षों में 5 लाख से अधिक रोजगार सृजित करने का रोडमैप है। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल, फार्मा, एआई, डिफेंस, ऊर्जा और मेडिकल टूरिज्म - इन सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ अगले दशक की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनेगा। मैं सभी उद्यमियों से आग्रह करता हूं कि छत्तीसगढ़ में निवेश करें। यहां हर सुविधा और भरोसे के साथ विकास में सहभागी बनें। हम मिलकर विकसित भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अग्रणी भूमिका सुनिश्चित करेंगे। राज्य में नक्सल समस्या के स्थायी समाधान के प्रति सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश में चल रहे व्यापक विकास और सुरक्षा अभियानों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक नक्सल समस्या का संपूर्ण उन्मूलन सुनिश्चित करना है, ताकि सभी प्रभावित क्षेत्रों में शांति, स्थिरता और विकास की नई शुरुआत हो सके। मुख्यमंत्री साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का शुभारंभ किया। इससे अनुमतियों में लगने वाला समय घटकर रिकॉर्ड समय में आएगा। यह इज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी राज्यों में स्थापित करेगा। सरकार उद्योगों के लिए सरल, पारदर्शी और तेज प्रक्रियाओं को प्राथमिकता दे रही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उद्योगों के लिए सरल, पारदर्शी और तेज प्रक्रियाओं को प्राथमिकता दे रही है। वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के माध्यम से निवेशकों को आवश्यक स्वीकृतियां अब न्यूनतम समय में प्राप्त होंगी, जिससे प्रदेश में निवेश का माहौल और मजबूत होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि नई औद्योगिक नीतियों और सहज अनुमतियों की व्यवस्था से छत्तीसगढ़ देश के प्रमुख औद्योगिक राज्यों में अपनी अलग पहचान बनाएगा। उद्योग मंत्री देवांगन ने उपस्थित उद्यमियों से अपील की कि वे छत्तीसगढ़ में निवेश कर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं। नवीन औद्योगिक क्षेत्रों और पार्कों में भू खंड ऑनलाइन आबंटन के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इनविटेशन टू इन्वेस्ट पत्र सौंपा गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 11 प्रमुख कंपनियों से प्राप्त 1 लाख 23 हजार 73 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के लिए उन्हें इनविटेशन टू इन्वेस्ट पत्र सौंपा। जिससे 20 हजार 627 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। जिन निवेशकों को इनविटेशन टू इन्वेस्ट पत्र सौंपा गया उनमें मेसर्स सारडा हाइड्रोपावर रायपुर, मेसर्स आर्टिफिशियल इलेक्ट्रॉनिक्स इंटेलिजेंस मटेरियल्स लिमिटेड चेंगापट्टू तमिलनाडू मेसर्स केजेएसएल कोल एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड कोरबा, मेसर्स जुपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड कोलकाता, मेसर्स ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नासिक महाराष्ट्र, मेसर्स करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड मेरठ उत्तरप्रदेश, मेसर्स एसजी ग्रीन बिल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली, मेसर्स जिंदल स्टील छत्तीसगढ़ लिमिटेड रायगढ़, मेसर्स जिंदल पावर लिमिटेड (थर्मल पावर), मेसर्स जिंदल पावर लिमिटेड (सोलर पावर) और मेसर्स वीटेक प्लास्टिक प्राईवेट लिमिटेड शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:56 pm

भारत-अमेरिका के बीच इस सप्ताह अंतरिम व्यापार समझौता होने की संभावना : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत और अमेरिका इस सप्ताह एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित भारतीय निर्यात पर टैरिफ वृद्धि से बचने में मदद कर सकता है. भारत की ओर से विशेष ... Read more

डेली किरण 1 Jul 2025 9:14 pm

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत छठे दिन भी जारी

Trade agreement between India and America: भारत और अमेरिका (India and America) के बीच व्यापार समझौते ( Trade agreement) पर गहन बातचीत मंगलवार को छठे दिन भी जारी है। इसके साथ वार्ता एक महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गई है और भारत अपने श्रम-प्रधान उत्पादों ...

वेब दुनिया 1 Jul 2025 9:14 pm

गंजबासौदा के अनाज व्यापारी का 135 क्विंटल अनाज गायब:व्यापारी ने ट्रक ड्राइवर और मालिक पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

विदिशा के गंजबासौदा के अनाज व्यापारी के साथ ट्रक मालिक और ड्राइवर की मिलीभगत से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी और अनाज व्यापार महासंघ पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। व्यापारी अरुण अग्रवाल के मुताबिक, 12 जून को सतना के लिए अनाज से भरा ट्रक रवाना किया गया था। 14 जून को ड्राइवर ने फोन कर बताया कि ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब व्यापारी मौके पर पहुंचे तो ट्रक खाई में पलटा मिला, लेकिन ड्राइवर और ट्रक मालिक वहां नहीं थे। 4.85 लाख की 135 क्विंटल अनाज गायबजांच में पता चला कि ट्रक में भरे 304 क्विंटल अनाज में से 135 क्विंटल माल गायब था, जिसकी कीमत करीब 4.85 लाख रुपए है। व्यापारी ने गंजबासौदा थाने में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। फर्जी एक्सीडेंट दिखाकर करते हैं बीमा क्लेमविदिशा अनाज तिलहन व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने बताया कि ये कोई पहली घटना नहीं है। ट्रक मालिक और ड्राइवर मिलकर बीमा क्लेम और माल हड़पने के लिए फर्जी एक्सीडेंट की साजिश रचते हैं। व्यापारियों ने मांग की है कि ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ कर माल बरामद किया जाए और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई हो। फिलहाल एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है। व्यापारी जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 7:55 pm

अनुपम सिंह बने होटल एंड रेस्टोरेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष:कहा- ट्यूरिज्म को मजबूत बनाने पर रहेगा जोर, व्यापार को बढ़ाने की करेंगे प्लानिंग

भरतपुर जिला होटल एंड रेस्टोरेंट वेलफेयर सोसायटी की मंगलवार को बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उदय विलास होटल के मालिक अनुपम सिंह को सर्वसम्मति से होटल एंड रेस्टोरेंट वेलफेयर सोसायटी का जिला अध्यक्ष चुना गया। बैठक में पहुंचे सभी होटल और रेस्टोरेंट मालिकों ने अपने विचार रखे। इस दौरान अनुपम सिंह कहा कि वह होटल और रेस्टोरेंट मालिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्लानिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि होटल्स और रेस्टोरेंट का व्यापार बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। पर्यटन को मजबूत बनाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा- मुझे पहली बार वेलफेयर सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया है, मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने के पूरे प्रयास करूंगा। बैठक में सभी होटल्स और रेस्टोरेंट के मालिकों ने अपने-अपने विचार रखे, साथ ही व्यापार में आने वाली प्रोब्लम्स को लेकर चर्चा की।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 7:44 pm

भाषा के नाम पर व्यापारी पर हमला संविधान पर प्रहार : अखिलेश प्रसाद सिंह

नई दिल्ली, 1 जुलाई . मुंबई में एक हिंदी भाषी व्यापारी के साथ कथित रूप से मराठी नहीं बोलने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. इस घटना पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह भारत के ... Read more

डेली किरण 1 Jul 2025 5:34 pm

Share bazaar: रिलायंस और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से शेयर बाजार में तेजी, Sensex 91 और Nifty 25 अंक चढ़ा

Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार सीमित दायरे में रहा और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) तथा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में लिवाली से दोनों मानक सूचकांक बढ़त में रहे। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 91 अंक के लाभ में ...

ज़ी न्यूज़ 1 Jul 2025 4:34 pm

Share Market: मंगल को मंगलमय शेयर बाजार, आज इन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले. शुरुआती कारोबार में ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई.

ज़ी न्यूज़ 1 Jul 2025 4:12 pm

RBI के कैलेंडर से क्यों गायब हैं मुहर्रम की छुट्टी, बैंक और शेयर बाजार खुलेंगे या रहेंगे बंद ?

Muharram Holiday: मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है और इसी से इस्लामिक नए साल की शुरुआत माना जाता है. भारत में इस साल मुहर्रम की तारीख 6 जुलाई को है. मुहर्रम के दिन भारत के कई राज्यों में सरकारी छुट्टी होती है. सरकारी और और निजी स्कूल, कॉलेज, बंद रहते हैं.

ज़ी न्यूज़ 1 Jul 2025 3:55 pm

राजस्थान की 247 मंडियों में आज से हड़ताल शुरू:आटा-दाल-तेल के थोक व्यापार पर असर, 5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

राजस्थान की 247 अनाज मंडियों में मंगलवार से खाद्य व्यापारियों की हड़ताल शुरू हो गई है। राज्य सरकार की ओर से 1 जुलाई से एक प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लागू किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने चार दिन का सांकेतिक बंद शुरू किया है। आटा, दाल, तेल, मसाले और अन्य खाद्य वस्तुओं का थोक व्यापार 2 जुलाई से 5 जुलाई तक बंद रहेगा। इसके बाद 5 जुलाई को व्यापारी बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला करेंगे। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने बताया- सरकार एक ही टर्नओवर पर दो तरह की फीस - मंडी टैक्स और कृषक कल्याण शुल्क ले रही है, जो व्यापारियों के लिए असहनीय है। उन्होंने बताया कि सरकार यदि 0.50 प्रतिशत शुल्क को अगले तीन साल तक स्थिर नहीं करती, आयातित कृषि जिंसों पर मंडी टैक्स और कृषक कल्याण शुल्क नहीं हटाती, मोटे अनाज पर 2.25 प्रतिशत आढ़त लागू नहीं करती और चीनी से शुल्क समाप्त नहीं करती, तो व्यापारी अनिश्चितकालीन बंद को मजबूर होंगे। व्यापार संघ ने जताया विरोध गुप्ता ने बताया कि अब तक सरकार हर दो महीने में कृषक कल्याण शुल्क में अस्थायी छूट देती रही, लेकिन अब 1 जुलाई से यह स्थायी रूप से एक प्रतिशत कर दिया गया है। इससे व्यापारियों में भ्रम और असंतोष बढ़ा है। व्यापार संघ ने इसे कानून के विरुद्ध बताया है। अलवर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, गंगापुरसिटी, मुहाना, किशनगढ़ समेत 247 मंडियों के प्रतिनिधियों ने इस निर्णय का समर्थन किया है। संघ की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मुलाकात का समय भी मांगा गया है। व्यापारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री खुद कृषि विपणन मंत्री हैं, इसलिए इस मुद्दे पर सीधा हस्तक्षेप जरूरी है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 3:41 pm

करनाल में व्यापारी के 33 लाख हड़पे:पोल्ट्री फॉर्म पर रखे दो लोगों ने बेच दिए 16 हजार मुर्गे, नहीं किया पेमेंट, दी धमकी

करनाल के असंध थाना क्षेत्र में पोल्ट्री फॉर्म के मालिक से 33 लाख रुपए की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने दो युवकों पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया कि फॉर्म पर काम करने वाले युवक और उसके भाई ने साजिश के तहत बिना बताए 16 हजार से ज्यादा मुर्गे बेच दिए और जब रकम मांगी गई तो धमकी देकर डेरा से भगा दिया। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। डेरा नायरा पंप के सामने पोल्ट्री फार्म किराए पर लिया थाकैथल के खरोदी गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी कविता देवी एमके पोल्ट्री ब्रीडिंग फार्म की प्रोपराइटर हैं। उन्होंने 1 अप्रैल 2024 से 31 अगस्त 2024 तक गांव उपलाना, जभाला के नजदीक डेरा नायरा पंप के सामने स्थित पोल्ट्री फार्म किराए पर लिया था। यह फार्म सुखवंत कौर नामक महिला का है, जिसे कंवलजीत सिंह ने पहले किराए पर लिया हुआ था, लेकिन फार्म संचालन में असमर्थता के चलते उसने यह फार्म एमके पोल्ट्री को 55 हजार रुपए महीना किराए पर दे दिया। गोल्डी विर्क को फार्म की देखभाल के लिए रखा था काम पर पोल्ट्री फार्म संचालन के लिए उसने उपलाना के रहने वाले सुखमनदीप सिंह उर्फ गोल्डी विर्क को देखरेख के लिए काम पर रखा था। शुरुआत में सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में गोल्डी विर्क काम में लापरवाही करने लगा। जब उसे हटाने की बात हुई तो उसने माफी मांगकर दोबारा काम करने का वादा किया। 16 हजार 300 मुर्गे फार्म में डाले, चोरी-छिपे बेच दिए गएअशोक कुमार के अनुसार 29 मई 2024 को फार्म में 16 हजार 300 मुर्गे डाले गए थे, जिनकी जिम्मेदारी गोल्डी विर्क पर थी। लेकिन गोल्डी विर्क ने अपने भाई हर्षबीर सिंह उर्फ मोनू के साथ मिलकर सभी मुर्गों को चोरी-छिपे बेच दिया। शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी तब हुई जब उन्होंने तैयार माल की जानकारी मांगी और कोई जवाब नहीं मिला। 33 लाख की रकम हड़पने का आरोप, पैसे मांगने पर दी धमकीजब अशोक ने गोल्डी विर्क से हिसाब मांगा तो बताया गया कि 1843 मुर्गे मर गए और बाकी 14,457 मुर्गे बिक गए, जिनकी कीमत करीब 33 लाख रुपए है। आरोपी बार-बार यह कहते रहे कि अभी पेमेंट नहीं आई है। कुछ दिन बाद जब अशोक कुमार कुछ लोगों के साथ डेरे पर पहुंचा तो दोनों भाइयों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि वे कुछ नहीं बिगाड़ सकते। अशोक का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और डेरे से धक्के मारकर निकाल दिया गया। फार्म पर रखा सामान भी नहीं लौटायाअशोक कुमार ने बताया कि पोल्ट्री फार्म पर उनका महंगा सामान जैसे 27 भट्ठी बरादे वाली, 1 बैटरी 100 नंबर जेनरेटर, 180 ड्रिंकर, 230 मैक्सी फीडर और दवाइयां रखी हुई हैं, जिन्हें आरोपी वापस नहीं कर रहे। जब वह सामान लेने गए तो आरोपियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया। पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच अधिकारी ने की पुष्टिअशोक की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय करनाल के माध्यम से थाना असंध को मिली। जांच के बाद पुलिस ने अब सुखमनदीप सिंह उर्फ गोल्डी विर्क और हर्षबीर सिंह उर्फ मोनू के खिलाफ धोखाधडी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जाचं अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 3:16 pm

टेंडर दिलाने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी:कृषि विभाग के 2 कर्मचारियों ने व्यापारी से रकम ली, न टेंडर दिलाया न पैसे लौटाए

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कृषि विभाग के 2 कर्मचारियों ने टेंडर दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। उप-संचालक राजू सोनी और उनके साथी लोकांश सोनी ने जनवरी 2024 में व्यापारी प्रदीप साहू से यह रकम ली थी। दोनों आरोपियों ने कृषि विभाग में वाटर शेड परियोजना, डबरी निर्माण, गेबियन स्ट्रक्चर, चेक डेम और अंडरग्राउंड डाइक ड्राफ्ट स्पिल-वे के टेंडर दिलाने का वादा किया था। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में अधिक पैसे लगने का हवाला देकर व्यापारी से 15 लाख रुपए ले लिए। न तो टेंडर दिला पाए और न ही पैसे लौटाए प्रदीप साहू की शिकायत के अनुसार, दोनों आरोपियों से उनकी पहचान बोरवेल्स और मशीनरी के काम के दौरान हुई थी। आरोपियों ने उन्हें बड़े काम दिलाने का लालच देकर रकम ली। लेकिन न तो टेंडर दिला पाए और न ही पैसे लौटाए। परेशान होकर व्यापारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 3:13 pm

जीएसटी से देश में करदाताओं की संख्या बढ़ी, पहले के मुकाबले व्यापार करना हुआ आसान : मनोरंजन शर्मा

नई दिल्ली, 1 जुलाई . इन्फोमेरिक्स रेटिंग के मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. मनोरंजन शर्मा ने मंगलवार को कहा कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) बीते एक दशक में देश में हुए सबसे अहम सुधारों में से एक है. इससे देश में करदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है, साथ ही पहले के मुकाबले व्यापार करने में ... Read more

डेली किरण 1 Jul 2025 3:04 pm

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा, 3 लोगों से ठगी:जांजगीर-चांपा में 50 लाख से ज्यादा पैसे लिए; 1 साल बाद भी नहीं लौटाया

जांजगीर-चांपा जिले में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 50 लाख की ठगी हुई है। मुड़पार के रहने वाले संतोष साहू ने ग्रामीणों और व्यापारियों से करीब 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। संतोष साहू ने शेयर बाजार में पैसा दोगुना करने का लालच देकर कई लोगों को अपना शिकार बनाया। उसने फोन-पे और गूगल-पे जैसे डिजिटल माध्यमों से अपने खाते में पैसे जमा करवाए। कुछ लोगों से नगद राशि भी ली। पीड़ितों ने वीडियो बनाकर मीडिया के सामने न्याय की गुहार लगाई है। एक साल से घुमा रहा - पीड़ित पीड़ितों में सुरेश कुमार साहू, सुखलाल कश्यप, राजेंद्र कुमार कश्यप और दिलीप कुमार साहू शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संतोष ने पिछले एक साल से लोगों को टालमटोल करते हुए उनके पैसे नहीं लौटाए। स्थानीय नागरिकों और बाहरी लेनदारों ने संतोष पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हालांकि, अभी तक नवागढ़ थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पीड़ितों ने इस मामले को सिर्फ मीडिया के सामने उठाया है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 2:10 pm

मुंबई: मराठी न बोलने पर व्यापारी को पीटा, भाजपा ने कार्रवाई की मांग उठाई

मुंबई, 1 जुलाई . महाराष्ट्र में ‘हिंदी’ विवाद के बीच मराठी न बोलने पर एक व्यापारी की पिटाई का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं पर व्यापारी की पिटाई करने के आरोप हैं. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता पार्टी ने घटना की निंदा की है. जानकारी के ... Read more

डेली किरण 1 Jul 2025 2:09 pm

अमेठी के देवीपाटन मंदिर में जलभराव का मामला:1.52 करोड़ के कायाकल्प के बाद भी मंदिर में भरा पानी, व्यापारियों ने की जांच की मांग

अमेठी के शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में जलभराव का मामला सामने आया है। सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद मंदिर परिसर तालाब में तब्दील हो गया। इस घटना के बाद मंदिर में कराए जा रहे कायाकल्प कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी ने व्यापारी नेताओं के साथ एडीएम संजय चौहान से मुलाकात की। उन्होंने शिकायती पत्र सौंपकर मंदिर में हो रहे कार्यों की जांच की मांग की है। गौरीगंज रोड पर स्थित इस शक्तिपीठ का सरकार की वंदन योजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सरकार ने एक करोड़ 52 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की थी। जलभराव की घटना के बाद कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार मंदिर में पानी भरा है। गर्भगृह तक नाली का गंदा पानी पहुंच गया। उनका कहना है कि वंदन योजना के तहत हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। यही कारण है कि मंदिर में जलभराव की स्थिति बनी। व्यापारी नेताओं ने एडीएम अर्पित गुप्ता से उच्च स्तरीय टीम बनाकर जांच कराने की मांग की है। राजा-महाराजाओं द्वारा बनवाया गया यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 1:18 pm

2.24 करोड़ का मकान, बेटे को 1.4 करोड़ का बंगला:शराब घोटाले से लखमा को मिले 64 करोड़; बहू-बेटियों समेत कारोबारियों के नाम किया निवेश

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ चालान पेश किया गया। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने सोमवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में करीब 1100 पन्नों का चौथा पूरक चालान पेश किया है। इसमें लखमा के घोटाले में शामिल होने के सबूत हैं। जांच में सामने आया है कि शराब की अवैध कमाई से लखमा को 64 करोड़ मिले। पूर्व मंत्री ने बेटे के लिए 1.4 और खुद के लिए 2.24 करोड़ में मकान बनाया। बहू-बेटियों समेत कई कारोबारियों के नाम 18 करोड़ का निवेश किया। चालान के अनुसार कवासी लखमा ने साल 2019-2023 के दौरान आबकारी मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया। घोटाले से 64 करोड़ की अवैध कमाई कवासी लखमा के हिस्से में आई है। इसमें से 18 करोड़ रुपए की राशि से संबंधित निवेश और खर्च के दस्तावेजी साक्ष्य भी जांच एजेंसी को मिले हैं। गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में अब तक कुल चार चार्जशीट (एक मूल और तीन पूरक चालान) स्पेशल कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं। इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी नीति-2017 को ही बदल दिया शराब घोटाले की पड़ताल के दौरान ये भी खुलासा हुआ कि तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भ्रष्टाचार के लिए सबसे पहले 2019 में आबकारी नीति-2017 को ही बदल दिया। इससे उन्हें सीधा लाभ मिला। उन्होंने आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर के साथ मिलकर सिंडीकेट बनाया। इस सिंडीकेट को चलाने के लिए इंडियन टेलीकॉम सर्विस के अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को प्रतिनियुक्ति पर आबकारी में लाए। उसके बाद अपने मंसूबे अंजाम दिए। सिंडीकेट ने 4 साल में 2161 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। पुरैना में 2.24 करोड़ रुपए का बंगला इसमें लखमा को कमीशन के तौर पर 64 करोड़ रुपए कैश मिले। लखमा ने भ्रष्टाचार से मिले 1.4 करोड़ रुपए से बेटे हरीश के लिए सुकमा में आलीशान मकान बनाया। खुद के लिए पुरैना में 2.24 करोड़ रुपए का बंगला बनाया। जगदलपुर में 4.1 करोड़ रुपए में सीमेंट फैक्ट्री को लीज पर लिया। शराब घोटाला मामले में ये गिरफ्तार 2024 में आईटीएस अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, बीएसपी कर्मी अरविंद सिंह, कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, दीपक दुआरी, दिलीप पांडेय, रिटायर आईएएस अनिल टुटेजा, सुनील दत्त। 2025 में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा और कारोबारी विजय भाटिया को गिरफ्तार किया गया है। प्रति पेटी ऐसे कमीशन जानिए क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। A, B और C कैटेगरी में बांटकर किया गया घोटाला A: डिस्टलरी संचालकों से कमीशन 2019 में डिस्टलरी संचालकों से प्रति पेटी 75 रुपए और बाद के सालों में 100 रुपए कमीशन लिया जाता था। कमीशन को देने में डिस्टलरी संचालकों को नुकसान ना हो, इसलिए नए टेंडर में शराब की कीमतों को बढ़ाया गया। साथ ही फर्म में सामान खरीदी करने के लिए ओवर बिलिंग करने की राहत दी गई। B: नकली होलोग्राम वाली शराब को सरकारी दुकानों से बिकवाना डिस्टलरी मालिक से ज्यादा शराब बनवाई। नकली होलोग्राम लगाकर सरकारी दुकानों से बिक्री करवाई गई। नकली होलोग्राम मिलने में आसानी हो, इसलिए एपी त्रिपाठी के माध्यम से होलोग्राम सप्लायर विधु गुप्ता को तैयार किया गया। होलोग्राम के साथ ही शराब की खाली बोतल की जरूरत थी। खाली बोतल डिस्टलरी पहुंचाने की जिम्मेदारी अरविंद सिंह और उसके भतीजे अमित सिंह को दी गई। खाली बोतल पहुंचाने के अलावा अरविंद सिंह और अमित सिंह को नकली होलोग्राम वाली शराब के परिवहन की जिम्मेदारी भी मिली। सिंडिकेट में दुकान में काम करने वाले और आबकारी अधिकारियों को शामिल करने की जिम्मेदारी एपी त्रिपाठी को सिंडिकेट के कोर ग्रुप के सदस्यों ने दी। शराब बेचने के लिए प्रदेश के 15 जिले शॉर्ट लिस्टेड किए गए शराब बेचने के लिए प्रदेश के 15 जिलों को चुना गया। शराब खपाने का रिकॉर्ड सरकारी कागजों में ना चढ़ाने की नसीहत दुकान संचालकों को दी गई। डुप्लीकेट होलोग्राम वाली शराब बिना शुल्क अदा किए दुकानों तक पहुंचाई गई। इसकी एमआरपी सिंडिकेट के सदस्यों ने शुरुआत में प्रति पेटी 2880 रुपए रखी थी। इनकी खपत शुरू हुई, तो सिंडिकेट के सदस्यों ने इसकी कीमत 3840 रुपए कर दी। डिस्टलरी मालिकों को शराब सप्लाई करने पर शुरुआत में प्रति पेटी 560 रुपए दिया जाता था, जो बाद में 600 रुपए कर दिया गया था। ACB को जांच के दौरान साक्ष्य मिला है कि सिंडिकेट के सदस्यों ने दुकान कर्मचारियों और आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से 40 लाख पेटी से अधिकारी शराब बेची है। C: डिस्टलरीज की सप्लाई एरिया को कम/ज्यादा कर अवैध धन उगाही करना देशी शराब को CSMCL के दुकानों से बिक्री करने के लिए डिस्टलरीज के सप्लाई एरिया को सिंडिकेट ने 8 जोन में विभाजित किया। इन 8 जोन में हर डिस्टलरी का जोन निर्धारित होता था। 2019 में सिंडिकेट की ओर से टेंडर में नई सप्लाई जोन का निर्धारण प्रतिवर्ष कमीशन के आधार पर किया जाने लगा। एपी त्रिपाठी ने सिंडिकेट को शराब बिक्री का जोन अनुसार विश्लेषण मुहैया कराया था, ताकि क्षेत्र को कम-ज्यादा करके पैसा वसूल किया जा सके। इस प्रक्रिया को करके सिंडिकेट डिस्टलरी से कमीशन लेने लगा। EOW के अधिकारियों को जांच के दौरान साक्ष्य मिले हैं कि तीन वित्तीय वर्ष में देशी शराब की सप्लाई के लिए डिस्टलरीज ने 52 करोड़ रुपए पार्ट C के तौर पर सिंडिकेट को दिया है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 12:52 pm

जलभराव की समस्या को लेकर लोग निगम आयुक्त से मिले:अंबाला के व्यापारी और पार्षद पहुंचे, कमिश्नर ने तुरंत दिए निर्देश

हरियाणा के अंबाला में लगातार बारिश के बाद जलभराव की समस्या को लेकर पार्षद मिथुन वर्मा ने कपड़ा मार्केट, कॉस्मेटिक मार्केट, सुकुलकुंद रोड, कांग्रेस भवन रोड, अम्बा मार्केट के व्यापारियों और दुकानदारों को साथ लेकर निगम आयुक्त से मुलाक़ात कर जलभराव की समस्या को खत्म कराने की अपील की है। दरअसल, अंबाला शहर के विभिन्न बाजारों में हो रही लगातार बारिश के कारण जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। कपड़ा मार्केट, कांग्रेस भवन रोड, कॉस्मेटिक मार्केट (सुकुलकुंद रोड), और अंबा मार्केट जैसे व्यस्त व व्यापारिक क्षेत्रों में बीते दो दिनों से बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण दुकानदारों और व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार हो रहा प्रभावित पार्षद मिथुन वर्मा ने बताया कि जलभराव होने से न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि दुकानों में पानी भरने की आशंका से दुकानदारों को माल सुरक्षित रखने में भी परेशानी आ रही है। जिस वजह से व्यापारी परेशान हैं। इसी समस्या के हल के लिए निगम आयुक्त से मुलाक़ात की है। इसके साथ ही उनसे समस्या के निदान के लिए कहा है। बातचीत में यह निर्णय लिए गए पार्षद मिथुन वर्मा और नगर निगम आयुक्त के बीच हुई बातचीत के बाद महावीर पार्क स्थित तालाब के अतिरिक्त पानी को खाली करवाने के निर्देश जारी किए गए। वहीं, अंबा मार्केट में आज रात विशेष रूप से सुपर सक्कर मशीन भेजकर जलभराव को हटवाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, पार्षद मिथुन वर्मा ने निगम प्रशासन के इस त्वरित सहयोग के लिए उनका आभार जताया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगले 24 घंटे में इन क्षेत्रों में जलनिकासी की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 12:42 pm

जमीन खरीदार ने धोखाधड़ी की, इसलिए लगाई फांसी:खंडवा में किसान का सुसाइड नोट मिला; व्यापारी, दलाल समेत खुद की पत्नी पर आरोप

खंडवा में एक 52 वर्षीय किसान ने 25 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। किसान की पहचान जावर निवासी सुखराम पिता गुलाब चाकरे के रूप में हुई थी। जावर पुलिस मर्ग कायम कर इस मामले में जांच कर रही है। वहीं जांच में किसान का सुसाइड नोट सामने आया है। पांच पेज के सुसाइड नोट में किसान ने जमीन बेचने के मामले में उसके साथ धोखाधड़ी होने की बात कहीं हैं। एक व्यापारी सहित दलाल और खुद की पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में जमीन बिक्री में धोखाधड़ी की बात किसान ने सुसाइड नोट में लिखा- मैं सुखराम पिता गुलाब चाकरे ये खत पुलिस और प्रशासन के लिए लिख रहा हूं। वो इसलिए की मैंने धोखा खाया है। मुझे जानबूझकर ब्रजेश माणिक और सुनील सोनी धोखे से मेरी जमीन की रजिस्ट्री सुनीता सोनी के नाम करवा कर मेरे रुपए हड़प कर गए हैं। पुलिस प्रशासन से मेरा निवेदन है कि वह सुनीता सोनी से पूछे कि मुझे कब, कहां और किसके सामने किस्तों में पैसे दिए हैं। सुनीता सोनी ने मुझे रुपए दिए तो सुनील सोनी ने 6 लाख का चेक क्यों दिया था। यह सब सोनी ने मुझे गुमराह करने और समय निकालने के लिए किया गया था। सुनील सोनी का षडयंत्र भी धोखे एवं विश्वासघात में आता है। मुझे उचित न्याय दिलाया जाए। दलाल समेत 3 पर आरोप लगाए किसान ने अपनी मौत का जिम्मेदार दलाल ब्रजेश माणिक जावर, जमीन खरीदने वाले खंडवा निवासी सुनील सोनी और अपनी पत्नी द्रोपदी चाकरे को बताया है। मामले में थाना जावर टीआई जीपी वर्मा का कहना है कि जो सुसाइड नोट प्राप्त हुए हैं, उसकी हेंड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाई जा रही हैं। सौदे के बाद चेक में सुखराम की जगह सुकराम कर दिया परिजनों ने बताया कि किसान सुखराम चाकरे गांव के ब्रजेश माणिक पर विश्वास करता था। उसी के माध्यम से सौदा हुआ था। ब्रजेश की बात मान मृतक सुखराम ने बिना पैसे लिए ही रजिस्ट्री कर दी। रजिस्ट्री करने के बाद मृतक सुखराम चाकरे सुनील सोनी, ब्रजेश माणिक, अशोक कोटवार, ग्राम पलकना के आशाराम के साथ वकील फैजान खान के ऑफिस गए। जहां पर सुनील सोनी ने मृतक सुखराम चाकरे को 1 लाख 50 हजार रुपए दिए और 6 लाख रुपए का बैंक चेक दिनांक 24 अक्टूबर 2024 का दिया। सुनील सोनी ने जानबूझकर चेक में ओवर राइटिंग कर सुखराम चाकरे की जगह सुकराम चाकरे लिख दिया। जब मृतक सुखराम चाकरे ने चेक क्लियर ना होने पर ओवर राइटिंग चेक की जगह दूसरा चेक मांगा तो सुनील सोनी ने कहा कि चिंता मत करो, दो चार दिन में पूरा रुपया देकर चेक वापस ले लूंगा। ब्रजेश माणिक ने भी उसकी बात का समर्थन किया।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 11:03 am

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 25,500 स्तर से ऊपर

मुंबई, 1 जुलाई . सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले. शुरुआती कारोबार में ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई. सुबह करीब 9.26 बजे, सेंसेक्स 188.66 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 83,795.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 54.80 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 25,571.85 ... Read more

डेली किरण 1 Jul 2025 9:49 am

कर्ज बढ़ गया है, कोई मदद नहीं करता-सब स्वार्थी हैं:कपड़ा व्यापारी की पत्नी ने सुसाइड नोट में अपनी मां-बहन को जिम्मेदार ठहराया

लखनऊ में परिवार के साथ जहर खाकर सुसाइड करने वाले कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी दो दिन से सुसाइड करने का प्लान कर रहे थे। शनिवार को शोभित शाम 4 बजे ही दुकान बंद करके घर आ गए थे। इसके अगले दिन अपने भाई शेखर को घर की चाबी देकर बोले ससुराल जा रहे हैं। इसके बाद सोमवार सुबह पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यही तथ्य सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि जो सुसाइड मिला है, उसे शोभित की पत्नी शुचिता ने लिखा था। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिए हैं। पहले घटनास्थल की 3 तस्वीरें देखते हैं... पूरा मामला जानिए चौक अशरफाबाद निवासी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता (45) और बेटी ख्याति (16) ने सोमवार तड़के जहर खा लिया। ख्याति ने हालत बिगड़ने पर अपनी ताई तृप्ति को कॉल करके बताया कि मम्मी-पापा की तबीयत ठीक नहीं है, आप लोग जल्दी से आ जाइए। घर पहुंचने पर अंदर से लॉक लगा था। जिसके बाद दूसरी चाबी मंगाकर कमरा खोला गया तो अंदर तीनों बेसुध हालत में पड़े थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। शुचिता ने लिखा- कोई मदद नहीं करता, लोग स्वार्थी हैं पुलिस ने बताया- व्यापारी की पत्नी शुचिता नेपालगंज की रहने वाली थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी के पास काफी प्रॉपर्टी है। उनसे कई बार लखनऊ में साथ में शिफ्ट होने के लिए कहा। लेकिन दीदी के कहने पर मम्मी नहीं आई। मम्मी का व्यवहार अब अच्छा नहीं है। दीदी ने मम्मी को रुपए भी देने से मना कर दिया। दीदी मम्मी को लखनऊ नहीं आने देती हैं। शुचिता ने अपने भाई की नेपाल में हत्या का भी जिक्र किया है। शुचिता ने अपने जीजा विवेक को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उसने आगे लिखा- बहुत बैंक लोन हो गया। कोई मदद नहीं करता है। सब लोग स्वार्थी हैं। कोल्डड्रिंक के साथ सल्फास की गोली खाई घटनास्थल से पुलिस को सल्फॉस की तीन पुड़िया और एक टैबलेट मिली है। बताया जा रहा है उसका डोज इतना ज्यादा है कि अगर कोई एक चौथाई भी खा ले तो बचने की उम्मीद कम होती है। परिवार ने पूरी तीन पुड़िया कोल्डड्रिंक के साथ पी ली थीं। मौके से दो कोल्डड्रिंक की बोतल भी मिली हैं। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें कर्ज की बात लिखी है। लिखा है- हम कर्ज से परेशान हैं। बैंक से लोन लिया था, जिसे चुका नहीं पा रहे। लोन बढ़ता ही जा रहा है। हमारे पास जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। रिकवरी एजेंट घर पहुंचकर तकाजा कर रहे थे पुलिस ने बताया- शोभित के ऊपर 45 से 50 लाख का लोन था। जिसकी एक-दो किस्त बाउंस होने की वजह से शोभित परेशान हो गए थे। रिकवरी एजेंट भी फोन पर और घर आकर तकाजा करने लगे थे। जिसके चलते उनकी परेशानी बढ़ रही थी। कर्ज की वजह से कई दिनों से उलझन चल रही थी, लेकिन किसी को कुछ बता नहीं पा रहे थे। पिछले दो दिन तक उन्होंने आत्महत्या करने की प्लानिंग की। इसके बाद सोमवार को परिवार को साथ सुसाइड कर लिया। आधार कार्ड से पता चलेगा कर्ज का अमाउंट पुलिस ने बताया- घटनास्थल से तमाम साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। शोभित के आधार कार्ड की जानकारी की जा रही है। इससे कर्ज के सही एमाउंट का पता चल सकेगा। इसके अलावा किससे कितना लोन लिया है, इसकी भी सही जानकारी हो सकेगी। फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। एक दिन पहले भाई के घर में रखवाई थी चाबी पुलिस ने बताया- शोभित ने आत्महत्या करने से पहले रविवार को एक चाबी अपने बड़े भाई शेखर के घर पर रखवाई थी। बताया कि परिवार के साथ ससुराल जा रहे हैं। घर में पेड़ पौधों में पानी डाल देना। सोमवार सुबह जब भतीजी का कॉल गया तब परिवार को घटना की जानकारी हुई। घटनास्थल से मिले सामान से पता चल रहा है कि शोभित ने पहले पूरी प्लानिंग की है। इसके बाद आत्मघाती कदम उठाया है। दो दिन पहले बंद कर दी दुकान शोभित रस्तोगी की राजाजीपुरम में जुगल फैशन पॉइंट के नाम से कपड़े की दुकान है। उनके बगल के दुकानदार अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को शाम 4 बजे शोभित अपनी दुकान बंद करके जाने लगा। दुकान पर आकर बताया कि बारिश का मौसम आ रहा है। घर पर कुछ काम करवाना है, उसको करवाने के लिए जा रहा हूं। बातचीत से तो ऐसा नहीं लग रहा था कि कुछ परेशान हैं। उसके ऊपर कितना कर्ज है, इसकी भी जानकारी नहीं दी। घटना की जानकारी अन्य दुकानदारों से हुई। काफी मिलनसार व्यक्ति थे। स्कूल खुलने का इंतजार कर रही थी बच्ची शोभित की बेटी ख्याति लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम में 11वीं में पढ़ रही थी। वह 22 जून से स्कूल जा रही थी। सोमवार को स्कूल जाने के लिए एक दिन पहले उसने ड्रेस प्रेस करके रख ली थी।वहीं, पास में किताबें भी रखी थीं। अचानक से क्या कुछ हुआ इसकी जानकारी परिवार को भी नहीं है। घटना के बाद रिकवरी एजेंट घर पहुंचे, जानकारी होते वहां से निकल गएस्थानीय लोगों ने बताया कि रिकवरी एजेंट अक्सर घर पर पहुंचते थे। शोभित से अभद्रता करते थे। पड़ोसियों के मुताबिक शोभित और उनके परिवारीजनों की आत्महत्या के बाद भी रिकवरी एजेंट घर पहुंचे थे। पुलिस व अन्य लोगों को देख कर चुपचाप वापस चले गए थे। एक नजर पिछली घटनाओं पर... नलकूप इंजीनियर के परिवार ने खाया था जहर जानकीपुरम निवासी नलकूप विभाग के जेई के पद पर तैनात शैलेंद्र कुमार (45), उसकी पत्नी गीता (42) और बेटी प्राची (17) ने 27 जुलाई 2022 को जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की जांच में सामने आया कि 60 लाख रुपए के कर्ज के बोझ में दबने के कारण खुदकुशी की थी। 20 लाख के कर्ज के चलते डॉक्टर ने दी जान विकासनगर निवासी डॉ. प्रदीप वर्मा ने 9 अक्टूबर 2023 को खुदकुशी कर ली। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला। जिसमें 20 लाख रुपए कर्ज चुका पाने में असमर्थ होने के कारण खुदकुशी की बात लिखी मिली। बाराबंकी के मसौली के रहने वाले डॉ. प्रदीप ने 2013 में केजीएमयू से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। गुडंबा में एक निजी अस्पताल में चिकित्सक थे। बैंक लोन से परेशान कारोबारी ने लगाई थी फांसी लखीमपुर निवासी राकेश कुमार शुक्ला (53) पीजीआई इलाके में स्थित कासा ग्रीन अपार्टमेंट में पत्नी मानवता और बेटे अभिष्ठ के साथ रहते थे। उनकी प्लाईवुड व ग्लो साइन बोर्ड बनाने की मोहनलालगंज में फैक्ट्री थी। कमरे में उनका शव फंदे से लटका मिला था। सुसाइड नोट में उन्होंने तीन बैंक कर्मियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। -------------------------- यह खबर भी पढ़िए... लखनऊ में कपड़ा कारोबारी ने पत्नी-बेटी के साथ जान दी:लिखा- कोई रास्ता नहीं बचा था; सुसाइड से पहले भाई-भाभी को दी घर की चाबी लखनऊ में कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और 16 साल की बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी। सोमवार सुबह तीनों फ्लैट में बेहोश मिले। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। घटना का पता उस वक्त चला जब हालत बिगड़ने पर बेटी ने बड़ी मां को फोन किया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद बच्ची के बड़े पिता ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को फ्लैट से सुसाइड नोट और टूटी हुई चूड़ियां मिली हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:09 am

घट रही भारत-अमेरिका के बीच खटास? जल्द होगा व्यापार समझौता, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव का दावा

India America Relation: हाल ही में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता करीब है और यह जल्द होने की उम्मीद है.

ज़ी न्यूज़ 1 Jul 2025 8:28 am

LPG Price Cut: जुलाई के पहले दिन महंगाई से बड़ी राहत, 58.5 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर

LPG Cylinder Price Cut: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने जुलाई महीने के पहले दिन लोगों को बड़ी राहत दी है और 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में 58.5 रुपये की कटौती की है. नई दरें आज (1 जुलाई) से लागू हो गई हैं.

ज़ी न्यूज़ 1 Jul 2025 6:48 am

समय पर काम पूरा नहीं कर रहे बिल्डर:रेरा ने बिना पंजीयन वाले रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर शुरू की सख्ती, नोटिस जारी

समय पर काम पूरा नहीं करने वाले और ब्रोशर के अनुसार फ्लैट, मकान, बंगले नहीं बनाने वाले बिल्डरों पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। क्योंकि ऐसे बिल्डरों ने काम शुरू करने और प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री से पहले रेरा में पंजीयन भी नहीं कराया। ऐसे सभी बिल्डरों को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही रेरा में उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी की जा रही है। इन पर कई गुना जुर्माना भी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ रेरा ने ऐसे 106 प्रोजेक्ट की पहचान कर ली है। जहां गड़बड़ी की गई है। इन प्रोजेक्ट्स की और बारिकी से जांच की जा रही है। रेरा अफसरों का दावा है कि एक माह में ऐसे सभी बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए दस्तावेजी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। रेरा अफसरों ने साफ कर दिया है कि कोई भी बिल्डर छत्तीसगढ़ रेरा में बिना पंजीयन कराए निर्माण काम शुरू नहीं कर सकता है। ये नियमों के खिलाफ है। रेरा अधिनियम के तहत ऐसा करना कानून का उल्लंघन है। बिना पंजीयन वाले प्रोजेक्ट में खरीदी-बिक्री आम लोगों के लिए भी नुकसानदायक है। यही वजह है कि रेरा ने ऐसे सभी प्रोजेक्ट के संचालकों को प्रारं​भिक नोटिस भेज दी है। ऐसे सभी बिल्डर्स और प्रमोटर्स को स्पष्टीकरण देना ही होगा। तर्कसंगत कारण नहीं होने पर बिल्डरों पर कार्रवाई तय है। इतना ही नहीं प्राधिकरण ने उन सभी प्रोजेक्ट्स पर भी कार्यवाही शुरू कर दी है जो भले ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अप्रूवड हैं लेकिन अब तक रेरा अधिनियम के तहत पंजीकृत नहीं हुए हैं। 7 साल में 136 प्रोजेक्ट की जांच खुद की रेरा ने छत्तीसगढ़ रेरा की रजिस्ट्रार आस्था राजपूत ने बताया कि सात साल में रेरा ने 136 प्रोजेक्ट्स पर खुद से संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है। यानी इन प्रोजेक्ट पर कोई शिकायत नहीं आई थी। लेकिन रेरा ने जांच कराकर वहां गड़बड़ी पकड़ी। इसके बाद ही इन पर सख्ती भी की गई। ऐसे प्रोजेक्ट्स पर बड़ा जुर्माना करने के साथ ही संपत्ति की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी प्रापर्टी (फ्लैट, प्लॉट, विला या कमर्शियल यूनिट) में निवेश करने से पहले इस बात की जरूर जांच कर लें कि प्रोजेक्ट रेरा में पंजीकृत है या नहीं। प्रोजेक्ट की वर्तमान में पंजीयन स्थिति क्या है इसकी जानकारी वेबसाइट www.cgrera.cg.gov.in पर भी आसानी से ली जा सकती है। ऐसे हो रही कार्रवाई रजिस्ट्रेशन का फायदा

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 4:04 am

व्यापारियों संग बैठक में नपं छुरा के विकास के सुझावों पर बनी सहमति

भास्कर न्यूज | छुरा नगर पंचायत छुरा में नगर विकास को लेकर व्यापारियों के साथ अहम बैठक हुई। अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने बैठक की अध्यक्षता की। नगर के प्रमुख व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों ने मूलभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई सुझाव रखे। बैठक में सांस्कृतिक भवन के विस्तार, शहर में सुव्यवस्थित पार्किंग, पुराने बस स्टैंड के व्यावसायिक परिसर को तोड़कर पुनर्निर्माण, शराब दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित करने, चौक-चौराहों पर मवेशियों की समस्या के स्थायी समाधान और नगर पंचायत भवन के पुनर्निर्माण की मांगें रखी गईं। अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह ने सभी सुझावों पर गंभीरता से चर्चा की।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 4:00 am

गार्बेज शुल्क को लेकर व्यापारी कर रहे हैं आंदोलन:मकान-दुकान पर गार्बेज शुल्क के नए स्लैब की मार, 23 हजार ठेला-गुमटी वालों को छोड़ा

नगरीय एरिया के 66 वार्डों में रहने वालों से संपत्तिकर की राशि में ही समेकित कर के नाम से सफाई शुल्क लिया जा रहा है। इन पर ही दोहरी मार कर गार्बेज शुल्क का नया स्लैब नगर निगम ने तैयार कर लिया है। जिसकी जल्द वसूली करने की तैयारी में निगम लग गया है। जबकि शहर की सड़कों और बाजारों में बढ़ते जा रहे हाथ ठेला-गुमटी वालों सबसे ज्यादा गंदगी करते है। उन 23 हजार से ज्यादा हाथ ठेला-गुमटी वालों पर नकेल नहीं कसी गई। नए स्लैब में मकानों का दायरा 900 वर्गफीट के स्थान पर 1000 कर 400 रुपए साल के कचरे के नाम से लिए जाएंगे। इसमें 100 रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। निगम अफसरों ने व्यापारियों को गार्बेज शुल्क के मामले में काफी राहत दी है। अभी तक 1000 वर्गफीट की दुकान को गोदाम के रूप में मानने वाला निगम ने इसमें संशोधन कर अलग-अलग स्लैब बना कर गार्बेज शुल्क की राशि तय की है। नए प्रस्ताव में छावनी क्षेत्र आर्मी और एयरफोर्स एरिया से कचरा लेने का शुल्क प्रतिटन 1701 रुपए तय किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गार्बेज शुल्क का निर्धारण नगर निगम ने कर दिया है। अब इस पर फाइनल मुहर मेयर इन काउंसिल और फिर निगम परिषद लगाएगी। तब कहीं संपत्तिकर के साथ गार्बेज शुल्क वसूल करने की कार्रवाई शुरू होगी। गार्बेज शुल्क 400 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए तक वसूला जाएगा। धर्मशाला को होटल से अलग किया फैक्ट्री के एरिया के स्लैब भी बनाए अभी तक होटल और धर्मशाला की कैटेगरी एक थी। इसमें धर्मशालाओं पर ज्यादा भार पड़ रहा था। जबकि उनकी आमदनी ज्यादा नहीं होती है। इसलिए नगर निगम इसमें भी एक नई व्यवस्था बनाई है। इस नई व्यवस्था के तहत होटल से धर्मशाला को अलग कर स्लैब बनाया है। अभी एक बीघा तक के एरिया की धर्मशाला को 20 हजार रुपए प्रतिवर्ष गार्बेज शुल्क लिया जाता है। अब इसमें 5000 वर्गफीट तक के लिए 5000 हजार रुपए और 5000 वर्गफीट से ज्यादा होने पर 10 हजार रुपए साल का शुल्क लगेगा। फैक्ट्री और कारखाना के लिए पहले दो हजार वर्गफीट तक के लिए 5000 रुपए साल लगते थे, लेकिन नए स्लैब में अब 5000 वर्गफीट एरिया के लिए सिर्फ 1440 रुपए साल के लिए जाएंगे। इससे ज्यादा के स्लैब पर राशि भी बढ़ती जाएगी। निगम के गार्बेज शुल्क के इस नए स्लैब को बनाने का उद्देश्य निगम की आय बढ़ाना है, जिसमें आम व्यक्ति और व्यापारियों पर मार पड़ेगी। नगर निगम ने गार्बेज शुल्क कैटेगरी में इन 2 कैटेगरी को बढ़ाया

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 4:00 am

गली में उतारा जा रहा था माल , नीचे गिरे कपड़े की सफाई को लेकर विवाद , व्यापारी पर हमला

लुधियाना | किरपाल नगर की गली नंबर 5 में सफाई को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी झगड़े में बदल गया। इस दौरान एक कपड़ा व्यापारी के सिर पर कड़े से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल की पहचान 32 वर्षीय नवीन मिश्रा पुत्र घनश्याम मिश्रा के रूप में हुई है। नवीन कपड़े की ट्रांसपोर्टेशन का काम करते हैं और उनके मकान में किरायेदार भी रहते हैं। घटना के समय घर के बाहर व्यापार से संबंधित माल उतारा जा रहा था, इसी दौरान कुछ कपड़ा नीचे गिर गया था, जिसे बाद में उठा लिया गया। नवीन ने बताया कि इसी बात पर पड़ोसी ने किरायेदार से बहस शुरू कर दी और बात गाली-गलौच तक पहुंच गई। जब उन्होंने किरायेदार का पक्ष लिया, तो पड़ोसी ने गुस्से में आकर कड़े से उनके सिर पर वार कर दिया। हमला इतना तेज़ था कि नवीन मौके पर ही गिर पड़े और उनके सिर पर गंभीर चोट आई। इलाज के लिए उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। थाना दरेसी पुलिस को शिकायत दे दी गई है, मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 4:00 am

कारोबारी से रंगदारी का मामला:दामाद ने खुद का व्यापार शुरू करने को साले से मांगी रंगदारी, कार में लगाई आग

भास्कर न्यूज |लुधियाना निरंकारी मोहल्ला के कारोबारी सतीश जैन की कार को आग लगाकर जलाने और फिर उसके बेटे से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपियों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित का दामाद निकला। आरोपी की पहचान तरुण के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने उपकार नगर दशहरा मैदान से गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। घटना 26 जून की है, जब कारोबारी सतीश जैन की मारुति कार उनके घर के सामने एक खाली प्लॉट में खड़ी थी। अचानक उसमें भीषण आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई। पहले तो यह हादसा माना गया, लेकिन दो दिन बाद सतीश के बेटे को एक वॉट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कार में आग लगाने वाला बताया और खुद को पंडित गैंगस्टर बोलते हुए 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। एसीपी सतविंदर सिंह विर्क ने बताया कि घटनास्थल की शिकायत मिलने पर सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर साफ हो गया कि कार को जानबूझकर आग लगाई गई है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि पीड़ित की बेटी ने साल 2022 में तरुण नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से सतीश जैन नाराज थे और उन्होंने बेटी-दामाद से रिश्ता तोड़ लिया था। पुलिस ने जब तरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शुरुआत में वह घटना से अनजान बना रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने सारी सच्चाई कबूल कर ली। तरुण मजदूरी करता है और दिल्ली में रह रहा था। उसने अपना व्यापार शुरू करना था। इसके लिए लुधियाना आकर अपने दो साथियों की मदद से कार को आग लगाई। फिर अपने साले को धमकी भरी कॉल कर 5 लाख रुपए की मांग की। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद कर लिया है। तरुण के दो साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। ये पूरी वारदात आपसी रंजिश और आर्थिक जरूरतों के चलते की गई है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 4:00 am

लखमा को मिले 64 करोड़:बेटे के लिए 1.4 और खुद के लिए 2.24 करोड़ में बनाया मकान; बहू-बेटियों समेत कई कारोबारियों के नाम 18 करोड़ का निवेश

शराब घोटाले की पड़ताल के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भ्रष्टाचार के लिए सबसे पहले 2019 में आबकारी नीति-2017 को ही बदल दिया। इससे उन्हें सीधा लाभ मिला। उन्होंने आईएएस अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर के साथ मिलकर सिंडीकेट बनाया। इस सिंडीकेट को चलाने के लिए इंडियन टेलीकॉम सर्विस के अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को प्रतिनियुक्ति पर आबकारी में लाए। उसके बाद अपने मंसूबे अंजाम दिए। सिंडीकेट ने 4 साल में 2161 करोड़ रुपए का घोटाला किया है प्रति पेटी ऐसे कमीशन

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 4:00 am

रियल एस्टेट; प्रॉपर्टी सौदों में नंबर 1 पर विजय नगर‍,सुखलिया तो दूसरे पर नौलखा से बायपास क्षेत्र

पंजीयन विभाग की पहली तिमाही पिछले साल के मुकाबले राहतभरी रही है। अप्रैल से 30 जून तक के जो आंकड़े आए हैं, उससे अप्रैल में भले ही संपदा सॉफ्टवेयर 2.0 को अनिवार्य करने से परेशानी आई थी, लेकिन मई और जून के आंकड़ों ने रियल एस्टेट को राहत दी है। पहली तिमाही के आंकड़ों को देखें तो रजिस्ट्री शुल्क व स्टाम्प ड्यूटी से पंजीयन विभाग को 462 करोड़ की आय हो चुकी है। पिछले साल की पहली तिमाही में आय 458.86 करोड़ थी। अकेले जून में पंजीयन विभाग की आय 178 करोड़ रुपए हुई है। पिछले साल की तुलना में इन तीन महीनों में दस्तावेज जरूर कम रजिस्टर्ड हुए हैं। पंजीयन विभाग के मुताबिक पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में पिछले साल 40 हजार 910 दस्तावेज रजिस्टर्ड हुए थे, जो इस साल की तिमाही में 36 हजार 500 के करीब है। वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू के मुताबिक अप्रैल में टारगेट से 40% कम दस्तावेज पंजीयन हुआ। अप्रैल में 90.27, मई में 197.80 और जून में 173.56 करोड़ की आय हुई। अप्रैल से जून में इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो सबसे ज्यादा आय (130 करोड़) इंदौर-3 यानी सुखलिया-एमआर-10, विजय नगर से मांगलिया वाले हिस्से में हुई है। इसका बड़ा कारण यहां कुछ बड़े ग्रुप भी आए हैं, जिससे अधिक राजस्व बढ़ा है। किस जोन में कौन से एरिया शामिल मध्य क्षेत्र में ज्यादा दस्तावेज रजिस्टर्ड इंदौर-2 यानी नौलखा से बायपास तक के इलाके में 116 करोड़ की आय 3 महीने में हुई। तीसरे क्रम पर इंदौर-1 यानी मध्य क्षेत्र रहा। हालांकि इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की आय का कुछ हिस्सा भी शामिल है। सबसे ज्यादा 9902 दस्तावेज इंदौर-1 में रजिस्टर्ड हुए हैं। इसके बाद इंदौर-3 में 8128 तो इंदौर 2 में 7715 दस्तावेज रजिस्टर्ड हुए हैं। इधर, अधिवक्ताओं का कहना है अभी भी नए सॉफ्टवेयर की परेशानियां कम नहीं हुई हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 4:00 am

दिल्ली में होटल, रेस्तरां को पुलिस से नहीं लेनी होगी एनओसी, व्यापारियों ने किया स्वागत

नई दिल्ली, 30 जून . रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार की तरफ से व्यापार को सुगम बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए. इसके अंतर्गत होटल, रेस्तरां, गेस्ट हाउस और डिस्कोथेक्स को अब दिल्ली पुलिस से एनओसी लेने की अनिवार्यता से छूट दी गई है. दिल्ली सरकार के इस फैसले का होटल उद्योग ... Read more

डेली किरण 30 Jun 2025 11:44 pm

पुलिस ने व्यापारी को लौटाए 11.79 लाख रुपए:बिजनेस के नाम पर ऑनलाइन ठगे थे पैसे, होल्ड कराए; फरवरी में की थी शिकायत

साइबर थाना की पुलिस ने एक व्यापारी से हुई ठगी के मामले में 11,79,682 रुपए की राशि होल्ड कराई है। गिट्टी छड़ व्यापारी नरेंद्र कुमार विद्यार्थी ने वर्ष 2025 में व्यापार के सिलसिले में सेल इंडिया की वेबसाइट से एक नंबर निकालकर व्यापार से संबंधित डील की थी। हालांकि वो नंबर सेल इंडिया के अधिकारी का नहीं था। वो किसी फ्रॉड का था। उसके बाद उसने खुद को सेल इंडिया का कर्मी बताकर 16,53,749 ठग लिए। जब इनको एहसास हुआ कि ठगी का शिकार हो गए हैं, तो इन्होंने 17 फरवरी 2025 को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस बोली- आरोपियों की पहचान की जा रही साइबर थानेदार नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन हो रही है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि होल्ड 11,93,710 रुपए कराए गए थे। फिलहाल अनुसंधान जारी है। आवेदन के मुताबिक नरेंद्र कुमार विद्यार्थी ने सेल की वेबसाइट से नंबर निकालकर कॉल किया। उनकी बात एरिया सेल मैनेजर अविनाश पाल से हुई। उसने रेट, कोड एग्रीमेंट पेपर भेजने के बाद कोड दिया। इसके बाद उसके द्वारा बताए गए अकाउंट में 16,53,749 RTGS कर दिए। ऑर्डर के दो दिनों के बाद भी छड़ नहीं पहुंचा तो व्यापारी ने पता लगाने के लिए सेल कंपनी बोकारो में विवेक नाम के शख्स से बात की। इसके बाद व्यापारी को पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है।

दैनिक भास्कर 30 Jun 2025 6:28 pm

Share Bazaar में तेजी थमी, Sensex 452 अंक लुढ़का, Nifty में भी आई गिरावट

Share Market Update News : स्थानीय शेयर बाजार में पिछले 4 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 452 अंक लुढ़क गया। निफ्टी भी 120.75 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,517.05 अंक पर बंद हुआ। हाल की तेजी के बाद ...

ज़ी न्यूज़ 30 Jun 2025 6:01 pm

अवैध निर्माण के खिलाफ हेरिटेज निगम की बड़ी कार्रवाई:किशनपोल जोन के 2 अवैध कॉम्प्लेक्स किए सीज, व्यापारियों ने किया विरोध

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जयपुर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को नगर निगम हेरिटेज के किशनपोल जोन ने नियमों के विपरीत बन रहे 2 कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को सीज किया है। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने निगम कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। जिसे सतर्कता दस्ते के जवानों ने शांत कराया। दरअसल, जयपुर के सीकर हाउस रोड पर सरोज सिनेमा के पास पिछले लंबे वक्त से नियमों के विपरीत रिहायशी इलाके में दो कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाए जा रहे थे। नगर निगम द्वारा पूर्व में भी अवैध निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को सीज किया गया था। लेकिन सीज की समय अवधि पूरी होने के बाद एक बार फिर निर्माणकर्ता ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया था। जिसकी शिकायत के बाद सोमवार को नगर निगम हेरिटेज के किशनपोल जोन और सतर्कता शाखा की टीम ने दोनों अवैध निर्माणों को सीज कर दिया। नगर निगम हेरिटेज सतर्कता शाखा के डिप्टी कमिश्नर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इन दोनों निर्माण को इससे पहले भी सीज किया गया था। लेकिन सीज कि समय अवधि पूरी होने पर दोनों ने फिर से अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। जिसे रोकने के लिए निगम ने नोटिस भी जारी किए थे। लेकिन नगर निगम के नोटिस के बावजूद जब निर्माणकर्ता ने अवैध निर्माण नहीं रोका। उसके बाद आज नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण को सीज किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया था। जिसे निगम के जवानों ने समय रहते ही शांत करा दिया था।

दैनिक भास्कर 30 Jun 2025 5:31 pm

भारतीय फर्म ई-कॉमर्स और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों से 2030 तक कर सकती है 700 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 30 जून . भारतीय कंपनियां वैश्विक क्षेत्र में नौ परिवर्तनकारी सेक्टर में विशिष्ट भारतीय क्षमताओं के साथ तेजी से आगे बढ़ सकती हैं और सामूहिक रूप से 2030 तक 588 बिलियन डॉलर से 738 बिलियन डॉलर के बीच राजस्व अर्जित कर सकती हैं. यह जानकारी मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मैकिन्से एंड कंपनी की एक ... Read more

डेली किरण 30 Jun 2025 4:36 pm

शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 452 अंक फिसला

मुंबई, 30 जून . भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुए. बाजार में गिरावट की वजह लार्जकैप शेयरों में मुनाफावसूली को माना जा रहा है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 452.44 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,606.46 और निफ्टी 120.75 अंक या 0.47 प्रतिशत की कमजोरी ... Read more

डेली किरण 30 Jun 2025 4:19 pm

किशनगंज में 1.46 लाख की लूट का आरोपी गिरफ्तार:आम व्यापारी से लूट में था शामिल, पल्सर बाइक बरामद

किशनगंज पुलिस ने आम व्यापारी से लूट के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी नाजिस (20) को उसके घर हालामाला सारोगोड़ा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लूट में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल (BR37U4282) भी बरामद हुई है। घटना 19 मई 2025 को किशनगंज के बस स्टैंड ओवरब्रिज पर हुई थी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांगा निवासी मो. रज्जब अली माधवनगर सब्जी मंडी से आम बेचकर लौट रहे थे। इसी दौरान रूईधासा ओवरब्रिज पर 2 पल्सर बाइक पर सवार 6 लोगों ने पिस्तौल दिखाकर उनसे 1,46,000 रुपए छीन लिए। इस मामले में किशनगंज थाना कांड संख्या 258/25 और 259/25 दर्ज किए गए। हथियार, मोबाइल, बाइक और नगद बरामद पुलिस ने इस मामले में पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनमें समीर (24), नकीम (23), आसिफ अंसारी (26), सागर झा (26), कासिफ (22) और मो. राशिद अनवर (22) शामिल हैं। इनके पास से एक 7.65 एमएम पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल, एक पल्सर मोटरसाइकिल और लूटे गए 55,500 रुपए बरामद किए गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई SP सागर कुमार के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नाजिस अपने घर आया हुआ है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Jun 2025 4:12 pm

सिरसा में कॉस्मेटिक व्यापारी ने किया सुसाइड:पहली मंजिल पर कमरे में पंखे से लटका, 2 बच्चों का पिता

सिरसा जिले के डबवाली में एक कॉस्मेटिक व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। रामनगर कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय मनोज कुमार ने सोमवार को अपने घर की पहली मंजिल पर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्यों ने देखा तो उन्होंने मनोज को पंखे से लटका हुआ पाया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा। दो बच्चों का पिता मृतक के पीछे दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 13 और 5 साल है। एसआई सुखजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए कमरे में रखे सामान की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल ले जाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Jun 2025 1:40 pm

Share Market: चार दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, बैंकिंग शेयरों ने शेयर बाजार का किया बुरा हाल, सेंसेक्स 462 अंक तक लुढ़का

सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार का झटका लगा. चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल संकेतों की बदौलत आज शेयक बाजार में बिकवाली हावी रही, खासकर बैंकिंग शेयरों का बुरा हाल रहा.

ज़ी न्यूज़ 30 Jun 2025 1:34 pm

आपसी रंजिश में दुकानदार को मारा चाकू:विरोध में दीगोद के बाजार बंद, आरोपी का जुलूस निकालने की मांग पर अड़े व्यापारी

दुकानदार पर चाकू से हमला करने के विरोध में कोटा के दीगोद कस्बे का बाजार आज बंद है। कस्बे के व्यापारी आरोपी युवक का जुलूस निकालने की मांग पर अड़े है। सुबह 11 बजे तक कस्बे के बाजार बंद रहे। दीगोद व्यापार महासंघ अध्यक्ष किशन सेन ने बताया- आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। जब तक आरोपी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा तब तक विरोध जारी रहेगा। सभी व्यापारी मिलकर SDM व थानाधिकारी को ज्ञापन देंगे। रविवार रात साढ़े 8 बजे के करीब कस्बे के किराना व्यापारी राकेश सामरिया दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में एक युवक ने राकेश पर चाकू से हमला कर दिया। पेट के नीचे चाकू लगने से राकेश के खून बहने लगे, उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। अभी घायलबात करने जैसे स्थिति में नहीं है। हमलावर युवक घायल का पड़ोसी है, जो उसके मामा के यहां रहता है। सम्भवतया आपसी रंजिश में पड़ोसी युवक ने हमला किया। फोटो,वीडियो- रवि मेघवाल, सुल्तानपुर

दैनिक भास्कर 30 Jun 2025 11:15 am

Share bazaar में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, Sensex 183 और Nifty 46 अंक फिसला, रुपया 6 पैसे मजबूत‍ हुआ

Share bazaar News: घरेलू बाजारों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बैंकों के शेयर में मुनाफा वसूली इसकी मुख्य वजह रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 182.77 अंक की गिरावट के साथ 83,876.13 अंक पर और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 46.25 अंक फिसलकर 25,591.55 अंक पर आ गया। दूसरी ओर रुपया (Rupee) 6 पैसे मजबूत‍ हो गया है। इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और ऐक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे। हालांकि लार्सन एंड टूब्रो, ट्रेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इटर्नल (जोमैटो) के शेयर लाभ में रहे। ALSO READ: Share bazaar: प्रमुख कंपनियों की लेवाली से शेयर बाजार में तेजी, Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रही तेजी एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 67.61 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,397.02 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। शुरुआती कारोबार में रुपया 6 पैसे हुआ मजबूत : अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 6 पैसे मजबूत होकर 85.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 85.48 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 85.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 85.50 पर बंद हुआ। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.25 पर आ गया। ALSO READ: दूर हुए अनिश्चितता के बादल, शेयर बाजार 9 माह के शीर्ष स्तर पर, क्या है निवेशकों का प्लान? घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 249.03 अंक की गिरावट के साथ 83,809.87 अंक पर जबकि निफ्टी 66.90 अंक फिसलकर 25,570.90 अंक पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,397.02 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा) Edited by: Ravindra Gupta

वेब दुनिया 30 Jun 2025 10:59 am

सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 84,000 स्तर के ऊपर कर रहा कारोबार

मुंबई, 30 जून . सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सपाट खुले. शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई. सुबह करीब 9.27 बजे, सेंसेक्स 1.35 अंक बढ़कर 84,057.55 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 6.50 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 25,644.30 पर था. विश्लेषकों के ... Read more

डेली किरण 30 Jun 2025 9:49 am

रेवाड़ी में युवक से 7.70 लाख रुपए ठगे:नामी कंपनी में निवेश से ज्यादा मुनाफे का लालच; टास्क देकर फंसाया

रेवाड़ी में युवक को कंपनी में निवेश के नाम पर 7 लाख 70 हजार रुपए ठग लिए गए। पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। साइबर टीम ने उन खातों को चैक करवा रही है, जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए हैं। रेवाड़ी के शहबाजपुर इस्तमुरार गांव के गुलशन यादव ने बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसे टेलिग्राम पर एक लिंक मिला। लिंक पर क्लिक करते ही टाटा क्लिक फैशन के नाम से एक साइट खुली। जहां टास्क कम्पलीट करने के नाम पर पैसे कमाने का झांसा दिया यगा। उसने शुरू में 7 हजार 777 रुपए निवेश किए तो उसे 26 हजार रुपए वापस मले। फिर उसने 10 हजार रुपए निवेश किए तो उसे 38 हजार रुपए मिले। इसी प्रकार वह वह जाल में फंस गया। ज्यादा मुनाफे के चक्कर में फंसा निवेश करने पर जब रुपए लगातार मिल रहे थे तो मैंने बड़ी रकम कमाने के लालच में 1 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। साइट पर बड़ी रकम वापसी के तौर पर उसे दिखाई गई। लेकिन शर्त रखी गई कि पैसे विड्रा तब होंगे, जब और निवेश किया जाएगा। उसने 1 लाख 19 हजार 894 रुपए और ट्रांसफर कर दिए। उससे फिर पैसे मांगे गए तो उसने 2 लाख 10 हजार रुपए और ट्रांसफर कर दिए। मैंने अपने दोनों बैंक अकाउंट से बार-बार करके 7 लाख 70 हजार 106 रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद भी निवेश से मिलने वाला रिटर्न नहीं आया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। मैंने तुरंत ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई है। कर रहे हैं अकाउंट चैक : ASI जितेंद्र रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के द्वारा जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उनकी जांच चल रही है।

दैनिक भास्कर 30 Jun 2025 7:26 am

मप्र को 15,710 करोड़ के निवेश प्रस्ताव:सूरत में सीएम का संवाद कार्यक्रम, 11 हजार से ज्यादा रोजगार का दावा

गुजरात के सूरत में रविवार को आयोजित निवेशक संवाद कार्यक्रम में मप्र को 15,710 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे करीब 11,250 रोजगार मिलने का दावा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में उद्योगपतियों से सीधे संवाद में कहा- ‘मप्र के पन्ना से निकले हीरे को सूरत में तराशा जाता है। इसी तरह, भले ही मप्र कॉटन कैपिटल है, लेकिन साड़ी और कपड़ा उद्योग का संचालन सूरत से होता है। अब हम चाहते हैं कि गुजरात की औद्योगिक ताकत मप्र की संभावनाओं से जुड़े।’ सीएम ने 18 से अधिक उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की। एमपी में काम कर चुके उद्यमियों ने साझा किए अनुभवकार्यक्रम में मप्र में पहले से उद्योग स्थापित कर चुके कई प्रमुख उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। इनमें रामप्रकाश बेरिया, फाउंडर, मिलेनियम बेबी केयर, चिंतन ठाकर, ग्रुप प्रेसिडेंट, वेलस्पन वर्ल्ड, जिगेश भाई मेहता, डायरेक्टर, टोरेंट पावर, गोविंदभाई धोलकिया, चेयरमैन, एसआरके ग्रुप आदि शामिल थे। सभी ने मप्र में उद्योग स्थापित करने के अनुभव को सकारात्मक बताया और निवेश के लिए राज्य की नीतियों की सराहना की। नवकरणीय ऊर्जा में सबसे ज्यादा रुचिमप्र को टेक्निकल टेक्सटाइल, रिन्यूएबल एनर्जी, पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव मिले।बड़े प्रस्ताव... {डिटॉक्स कॉर्पोरेशन प्रा. लि. : पर्यावरण क्षेत्र में 7,500 करोड़ रु.। {केपी ग्रुप : नवीकरण ऊर्जा क्षेत्र में 6,500 करोड़। अहमदाबाद में खुलेगा एमपीआईडीसी का सेंटरसीएम ने अहमदाबाद में मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआईडीसी) का नया दफ्तर खोलने की घोषणा की। इससे गुजरात के निवेशकों को मप्र में निवेश से जुड़ी सभी जानकारी उनके ही राज्य में मिल सकेगी।फायदा क्या? {एमपीआईडीसी ने पिछले वर्ष कोयंबटूर (तमिलनाडु) में पहला दफ्तर खोला था। इसके बाद दो कंपनियों ने मप्र में जमीन भी ले ली है। अन्य के साथ बातचीत चल रही है। {जल्द कोलकाता और लुधियाना में भी कार्यालय खोलने की तैयारी है।

दैनिक भास्कर 30 Jun 2025 5:29 am

औद्योगिक क्षेत्र में जीएसटी सर्वे से व्यापारी परेशान: खोसला

फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान संदीप खोसला की अगुवाई में उद्योगपतियों के शिष्टमंडल ने रविवार को कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा से मुलाकात की। उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं रखीं। शिष्टमंडल में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान प्यारे लाल सेठ, समीर जैन, अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपप्रधान रंजन अग्रवाल, एसके विधवा सहित कई व्यापारी नेता शामिल थे। खोसला ने बताया कि आबकारी और कराधान विभाग की ओर से जीएसटी सर्वे के नाम पर दुकानदारों और औद्योगिक इकाइयों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। अधिकारी निरीक्षण के बहाने व्यापारियों को तंग कर रहे हैं। जबकि व्यापारी जीएसटी और वैट टैक्स समय पर भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जबरन टैक्स वसूली में लगी है, लेकिन जीएसटी और वैट रिफंड छह-छह महीने बीतने के बाद भी नहीं मिल रहे। मंत्री अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि वह संबंधित विभाग से बात कर व्यापारियों को बेवजह परेशान न करने की हिदायत देंगे। फोकल प्वाइंट संगठन ने बिजली बोर्ड में स्टाफ की कमी की समस्या भी उठाई। बताया कि फोकल प्वाइंट और इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली फॉल्ट 12-12 घंटे तक ठीक नहीं होते। इतने बड़े औद्योगिक क्षेत्र में केवल दो लाइनमैन हैं। संगठन ने लाइनमैन और असिस्टेंट लाइनमैन की संख्या बढ़ाने की मांग की। उद्योगपतियों ने इंडस्ट्रियल एरिया के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की अपील भी की।

दैनिक भास्कर 30 Jun 2025 4:00 am

सीतापुर में पुलिस चौकी के पास सर्राफा व्यापारी से लूट:3 बाइक सवारों ने 2 लाख के जेवर और 80 हजार कैश छीने, बदमाश फरार

सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात सामने आई है। रामनगर कस्बे के मेंहदीपुरवा निवासी सुशांत रस्तोगी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। रामनगर पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनसे बैग छीन लिया। बैग में 80 हजार रुपये नकद और करीब 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात थे। लूट के बाद बदमाश रामनगर की तरफ फरार हो गए। व्यापारी तुरंत पुलिस चौकी पहुंचे। वहां कोई नहीं मिलने पर वह थाने गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम बनाई गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा करने का दावा कर रही है।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 10:28 pm

Mutual Funds Investment: जानिए म्यूचुअल फंड में नकद निवेश करने का पूरा और आसान तरीका

नई दिल्ली: क्या आपको भी लगता है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए बैंक खाता, चेकबुक या ऑनलाइन पेमेंट ही एकमात्र जरिया है? अगर हाँ, तो यह जानकारी आपके लिए है। अब आप नकद यानी फिजिकल कैश देकर भी म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश कर सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर उन …

न्यूज़ इंडिया लाइव 29 Jun 2025 10:12 pm

भामाशाह जयंती पर मनाया व्यापारी कल्याण दिवस:हरदोई में व्यापारियों का सम्मान, योगी सरकार का जताया आभार

हरदोई में दानवीर भामाशाह की जयंती पर व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दिन को व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किया है। इस अवसर पर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का आभार व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल हरदोई के अध्यक्ष विमलेश दीक्षित ने भामाशाह के इतिहास को याद किया। भामाशाह महाराणा प्रताप के महामंत्री थे। उन्होंने मेवाड़ की रक्षा के लिए अपनी संपूर्ण संपत्ति राष्ट्रहित में दान कर दी थी। प्रदेश संगठन मंत्री अजय टंडन ने कहा कि सरकार ने व्यापारी समाज की पुरानी मांग को स्वीकार किया है। कार्यक्रम में व्यापारी सदस्य मन्नीलाल शाह और महेन्द्र पटेल को सम्मानित किया गया। जनपद की विभिन्न तहसीलों और नगरों से आए प्रतिनिधियों का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम का संचालन आई.टी. सेल जिलाध्यक्ष भरत पांडे ने किया। इस अवसर पर विभू गुप्ता, कैलाश कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह, राजन द्विवेदी, मदनपाल, अनुराग शुक्ला, दिलीप गुप्ता, संरक्षक राजवर्धन श्रीवास्तव और लीला पाठक सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 9:50 pm

सूरत में ‘मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर’ पर इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन, प्रमुख व्यापारी हुए शामिल

सूरत, 29 जून . मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुजरात के सूरत में ‘मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन’ का आयोजन किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहर के प्रमुख व्यापारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. बैठक का मुख्य उद्देश्य ... Read more

डेली किरण 29 Jun 2025 9:24 pm

मुंगेर में कपड़ा व्यापारी ने लगाई फांसी:कमरे में फंदे पर मिली लाश, प्रेमिका की मौत से था आहत

मुंगेर में रविवार को एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पटना जिले के अठमल गोला निवासी श्रवेश कुमार के रूप में हुई है। वह गांधी चौक पर फुटपाथ पर कपड़े का कारोबार करता था। घटना पूरबसराय थाना क्षेत्र से सामने आई है। प्रेमिका की मौत के बाद सदमें में था युवक जानकारी के मुताबिक, श्रवेश एक सप्ताह पहले समस्तीपुर अपने बीमार भांजे को देखने गया था। शुक्रवार को मुंगेर लौटने के बाद उसे अपनी पूर्व प्रेमिका की मौत की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि प्रेमिका की गुरुवार को लंबी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। इस खबर के बाद से युवक गहरे अवसाद में चला गया था। रविवार दोपहर कमरे में लगाई फांसी रविवार को श्रवेश ने अपने फुफेरे भाई के घर के ऊपरी कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई ने बताई प्रेम प्रसंग की पृष्ठभूमि मृतक के बड़े भाई शशि कुमार ने बताया कि श्रवेश एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन कुछ समय पहले दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था। युवती की मौत की सूचना ने उसे मानसिक रूप से और अधिक तोड़ दिया। पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार थानाध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 9:16 pm

'विदेशी मेहमानों' का जोश हाई, जून में भारतीय शेयर बाजार में डाले ₹89150000000

भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था की बदौलत भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का रुझान बढ़ा है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jun 2025 9:08 pm

लखनऊ में दानवीर भामाशाह सम्मान समारोह:70 व्यापारियों को किया गया सम्मानित, राजेन्द्र बोले- समाज सेवा ही सच्चा व्यपार

लखनऊ व्यापार मंडल ने रविवार को दानवीर भामाशाह जयंती के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पवन मनोचा ने किया। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए । कार्यक्रम की शुरुआत दानवीर भामाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। जिसके बाद योगदान देने वाले 70 से अधिक व्यापारियों को अंग वस्त्र, मोमेंटो देकर 'दानवीर भामाशाह सम्मान' से सम्मानित किया गया। समाजसेवा ही सच्चा व्यापार है चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा, दानवीर भामाशाह ने अपने जीवन में मातृभूमि से प्रेम की मिसाल कायम की। मातृभूमि से प्रेम सर्वप्रिय है कोई भी व्यक्ति मातृभूमि से प्रेम और दिल में राष्ट्र प्रेम का जज्बा लिए बिना सच्चा नागरिक नहीं हो सकता। दानवीर शहंशाह का जीवन हम लोगों के लिए मिसाल है कि किस प्रकार राष्ट्र प्रेम और समाज को एक साथ लेकर चला जाता है। लखनऊ व्यापार मंडल भी उनके पदचिह्नों पर चलने का प्रयास कर रहा है। व्यापारियों की सुरक्षा जरूरी महामंत्री पवन मनोचा ने कहा कि व्यापारी समाज हमेशा अपने पूर्वजों को आदर्श मानते हुए उन्ही के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करता है। व्यापारी राष्ट्र को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में अपना संपूर्ण सहयोग देता है। हमेशा यह प्रयास करता है कि देश की सेवा में बढ़ चढ़कर योगदान करें । व्यापारी ही अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है। सरकार को चाहिए कि व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से ले। व्यापारी खुशहाल रहेगा तो समाज खुशहाल रहेगा। समाज को व्यापार के लिए एक अच्छा माहौल मिले इसके लिए आवश्यक है कि व्यापारियों को सुरक्षा माहौल उपलब्ध कराए।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 8:17 pm

भामाशाह जयंती पर व्यापारियों का सम्मान:सुलतानपुर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कार्यक्रम, परंपरागत व्यापार को बचाने पर जोर

सुल्तानपुर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की कादीपुर तहसील इकाई ने भामाशाह जयंती पर समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने कहा कि व्यापारी समाज की रीढ़ है। उन्होंने व्यापारियों के सुख को प्रशासन की सफलता का मापक बताया। प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने परंपरागत व्यापार को बचाने के लिए ऑनलाइन व्यापार को नियंत्रित करने की बात कही। प्रदेश मंत्री अनूप श्रीवास्तव ने व्यापारियों की सामाजिक भागीदारी की सराहना की। जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोक भवन में भामाशाह जयंती मनाकर व्यापारियों का सम्मान बढ़ाया है। मीडिया प्रभारी जय प्रकाश मिश्र ने व्यापारियों से देशहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम का स्वागत तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने किया। संचालन जिला मंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने किया। समारोह में विश्वनाथ बरनवाल, गुलाब चंद्र मोदनवाल, डॉ. मंगला प्रसाद श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ व्यवसायियों को अंगवस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तहसील महामंत्री विजय गिरि, नगर अध्यक्ष शिवमंगल सिंह, उपाध्यक्ष सतीश मोदनवाल, महामंत्री मानसिंह अग्रहरि, प्रदीप कुमार और कोषाध्यक्ष सूर्यलाल गुप्त सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 5:40 pm

शिवसेना की व्यापारियों से फर्जी चालान से बचने की अपील:सीधी में सम्राट चौक से पैदल मार्च निकाला, अफवाहों से सावधान रहने की दी हिदायत

सीधी में रविवार दोपहर शिवसेना ने व्यापारी जागरूकता रैली निकाली गई। यह अभियान व्यापारियों के बीच फैल रही भ्रामक सूचनाओं को रोकने के लिए शुरू किया गया है। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे सम्राट चौक से शुरू हुआ। शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया। मार्च गांधी चौराहा, पुरानी सब्जी मंडी और कलेक्ट्रेट रोड समेत प्रमुख बाजार क्षेत्रों से होकर गुजरा। भ्रामक प्रचार से सावधान रहने की दी सलाह कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों को प्रशासनिक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। साथ ही उन्हें भ्रामक प्रचार से सावधान रहने की सलाह दी। व्यापारियों को जानकारी पर्चे बांटे गए। कार्यक्रम में शिवसेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नाहर सिंह गौड़, युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात पुरैनिया और प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी मौजूद रहे। नेताओं ने व्यापारियों से अफवाहों में न आने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापारी स्वेच्छा से निर्णय लें। प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने चेतावनी दी कि व्यापारियों पर दुकान बंद करने का दबाव नहीं बनाया जाए। अगर ऐसा हुआ तो शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी। यह अभियान किसी संगठन या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। यह सिर्फ भ्रामक सूचनाओं को रोकने के लिए है।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 5:08 pm

गैंगस्टर अरविंद यादव पर लगा रासुका:सुल्तानपुर के सर्राफा व्यापारी डकैती कांड मामले के तहत कार्रवाई, कई जिलों में दर्ज है मामला

सुल्तानपुर पुलिस ने एक बड़े अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर अरविंद यादव उर्फ फौजी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) लगाया गया है। यह कार्रवाई अगस्त माह में ठठेरी बाजार के सर्राफा व्यापारी डकैती कांड के संबंध में की गई है। अरविंद यादव का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उस पर सुल्तानपुर, रायबरेली, आजमगढ़, जौनपुर और प्रतापगढ़ में कुल 35 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें डकैती, लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ दर्ज प्रमुख धाराएं हैं - धारा 392 (लूट), धारा 394 (लूट में चोट पहुंचाना), धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 120बी (आपराधिक षड्यंत्र), और यूपी गैंगस्टर एक्ट। इसके अलावा उस पर NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं। अरविंद की आपराधिक गतिविधियां सुल्तानपुर से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैली हुई हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पिछले एक दशक से अपराध में सक्रिय है। बीते वर्ष अगस्त माह में कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में दिन दहाड़े भरत जी सोना व्यवसाई के यहां सवा करोड़ के आभूषण की डकैती हुई थी। इस मामले में 14 आरोपी पकड़े गए जिनमें एसटीएफ ने दो का एनकाउंटर किया था।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 5:07 pm

जीएसटी डे: मोदी सरकार के इस टैक्स रिफॉर्म से छोटे व्यापारियों के लिए कारोबार करना हुआ आसान

नई दिल्ली, 29 जून . भारत में हर साल एक जुलाई को ‘जीएसटी डे’ माना जाता है. इसी दिन आठ साल पहले 2017 में देश के सबसे बड़े टैक्स सुधारों में एक गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को लागू किया गया था. जीएसटी को मोदी सरकार ने देश में व्यापार में आसानी के प्रयासों के ... Read more

डेली किरण 29 Jun 2025 4:44 pm

राजस्थान की 247 मंडियों में 1 जुलाई से हड़ताल:कृषक कल्याण शुल्क के विरोध में खाद्य व्यापारियों का चार दिन का बंद का ऐलान

राजस्थान की 247 अनाज मंडियों में 1 जुलाई से हड़ताल शुरू होगी। खाद्य पदार्थ व्यापारियों ने राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में चार दिन के सांकेतिक व्यापार बंद का ऐलान किया है। 2 से 5 जुलाई तक आटा, दाल, तेल, मसाले और अन्य खाद्य वस्तुओं का कारोबार प्रभावित रहेगा। इसके बाद 5 जुलाई को व्यापारियों की बैठक में अनिश्चितकालीन बंद को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि सरकार 1 जुलाई से कृषक कल्याण शुल्क को एक फीसदी कर रही है और साथ ही मंडी टैक्स को भी यथावत रखे हुए है। यदि सरकार 3 साल के लिए मौजूदा 0.50 फीसदी शुल्क को जारी नहीं रखती, आयातित कृषि जिंसों पर मंडी टैक्स और कृषक कल्याण शुल्क को समाप्त नहीं करती, मोटे अनाज पर 2.25 फीसदी आढ़त लागू नहीं करती और चीनी पर कृषक कल्याण शुल्क नहीं हटाती, तो व्यापारियों को मजबूरी में अनिश्चितकालीन हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ेगा। बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में सरकार प्रत्येक दो महीने में कृषक कल्याण शुल्क में अस्थायी छूट देती रही है, लेकिन अब एक जुलाई से 1 फीसदी शुल्क स्थायी रूप से लागू हो जाएगा। यह व्यवस्था व्यापारियों के लिए असमंजस और नुकसानदायक है, क्योंकि एक ही टर्नओवर पर दोहरी फीस ली जा रही है-मंडी टैक्स और कृषक कल्याण शुल्क। इसे व्यापार संघ ने कानून विरुद्ध बताया है। बैठक में अलवर, बीकानेर, केकड़ी, गंगापुरसिटी, श्रीमाधोपुर, किशनगढ़, जयपुर, मुहाना, कोटा, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित 247 मंडियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में राज्य सरकार से अपनी मांगों पर स्पष्ट निर्णय लेने की अपील की है। संघ ने मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर पत्र भेजकर मुलाकात का समय मांगा है। व्यापारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री स्वयं कृषि विपणन मंत्री हैं, इसलिए इस मसले पर उनका सीधा हस्तक्षेप जरूरी है।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 1:37 pm

मजबूत अर्थव्यवस्था के चलते एफआईआई ने जून में भारतीय शेयर बाजार में निवेश किए 8,915 करोड़ रुपए

मुंबई, 29 जून . विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस महीने (27 जून) तक भारतीय शेयर बाजार में 8,915 करोड़ रुपए का निवेश किया है. यह जानकारी रविवार को एनालिस्ट्स की ओर से दी गई. इस खरीदारी की वजह मजबूत अर्थव्यवस्था, ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष समाप्त होने के कारण ग्लोबल इक्विटी बाजारों के जोखिम कम ... Read more

डेली किरण 29 Jun 2025 12:24 pm

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी:बलौदाबाजार में अब तक 4 ठग पकड़ाए; पैसा दोगुना का दिया लालच

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम महकम के रहने वाले 2 आरोपियों ने 2 साल में पैसा दोगुना करने का लालच देकर निवेश करने के लिए राजी किया। बाद में पीड़ितों का पैसा हड़प लिया। मामला कसडोल थाने का है। पुलिस ने इस मामले में रूपेश कुमार साहू (29) और तुलेश्वर प्रसाद साहू (34) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद और रायगढ़ क्षेत्र के लोगों को अपना शिकार बनाया। अब तक 4 आरोपी पकड़ाए इस मामले में अब तक एक शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू समेत कुल 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। कसडोल थाने में आरोपियों के खिलाफ 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। SP भावना गुप्ता के निर्देश पर विशेष जांच टीम बनाई गई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी टीम आरोपियों के बैंक खातों और संपत्तियों की जांच कर रही है। साइबर सेल भी तकनीकी विश्लेषण में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के साथ भी ऐसी ठगी हुई है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे। पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 12:05 pm

व्यापार विहार जोन में विकास कार्यों की शुरुआत:अज्ञेयनगर उद्यान में शेड निर्माण का भूमिपूजन, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

बिलासपुर में व्यापार विहार जोन क्रमांक 4 के अज्ञेयनगर उद्यान में विकास कार्यों की शुरुआत हुई। 28 जून को नगर विधायक अमर अग्रवाल ने 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शेड का भूमिपूजन किया। महापौर पूजा विधानी ने जोन क्रमांक 4 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने जोन कमिश्नर को गणेश हेरिटेज के सामने आईएचएसडीपी आवास के पास से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। स्कूलों में प्रवेशोत्सव का आयोजन इसी दिन शहर के कई स्कूलों में प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल लाला लाजपत राय और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में महापौर पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी, महेंद्र जैन और गणेश रजक मौजूद रहे। वार्ड पार्षद जय सिंह चंदेल, एस एन तिवारी, ध्रुव कोरी, प्रकाश लाल, नित्यानंद अग्रवाल, बालगोविंद अग्रवाल, सुशील श्रीवास्तव और नीता श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 11:36 am

मार्केट आउटलुक: पीएमआई, ऑटो बिक्री और आर्थिक आंकड़ों से तय होगा शेयर बाजार का रुझान

मुंबई, 29 जून . भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. ऑटो बिक्री, पीएमआई, एफआईआई डेटा और ग्लोबल आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी. बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के मुताबिक, 30 जून से लेकर 4 जुलाई तक भारत और अमेरिका में कई महत्वपूर्ण इकोनॉमिक डेटा आने वाले हैं. ब्रोकिंग ... Read more

डेली किरण 29 Jun 2025 11:29 am

अमेरिकी बाजार में निवेश के नाम पर 93.51 लाख ठगे:फरीदाबाद पुलिस ने दो को राजस्थान से पकड़ा, एक B.TECH तो दूसरा B.A पास

हरियाणा के फरीदाबाद में अमेरिकी बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 93.51 लाख रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया गया है। मोटा मुनाफ कमाने का लालच दिया साइबर थाना सैंट्रल पुलिस में ओजोन पार्क अपॉर्टमेंट, सेक्टर 86 के रहने वाले एक शख्स ने दी शिकायत में बताया है कि साल 2024 में एक जुलाई को उसको एक उसको एक काॅल आया। कॉल करने वाले ने उसको बाजार में निवेश करने के बारे में जानकारी दी और उसको एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। जिसके बाद उस ग्रुप में निवेश के टिप्स उसको बताए जाने लगे। ठगों ने उसको अमेरिकी बाजार में निवेश करने के लिए DAIWA SECURITIES AI Smart Demat पर खाता खोलने के लिये कहा। पीड़ित ने ठगों के कहने के अनुसार डीमैट अकाउंट ओपन किया और खाता की जंच के लिए पहले 10 हजार रूपए का निवेश किया और उसमें से एक हजार रूपए वापस निकाले। जिसके बाद वह आश्वस्त हो गया और उसने कुल 93 लाख 51 हजार रूपए का निवेश किया। जिसके कुछ समय बाद उसकी बाते ठगों से होनी बंद हो गई। उसे अहसास हुआ की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने राजस्थान से दो को पकड़ा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। पुलिस वे इस मामले में दो आरोपी शुभम शर्मा (27) निवासी गांव बाड़ी और भाग चंद उपाध्याय (33) गाँव शिखरानी जिला ब्यावर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे। पहले ये खाताधारकों की तलाश करते और फिर उनका खाता लेकर जानकारी आगे भेज देते थे और खाता से जुड़े SIM कार्ड को अपने पास ऱख लेते थे। शुभम B.Tech तथा भागचंद B.A. पास है। कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस इस मामले में ठगी के पैसे की रिकवरी नही कर पाई है। पुलिस का कहना है कि इस केस से जुड़े दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 11:15 am

मोहर्रम और कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था:टूंडला में डीआईजी ने किया पैदल मार्च, व्यापारियों और आमजन से की बातचीत

फिरोजाबाद। आगरा रेंज के डीआईजी शैलेश कुमार पांडे ने मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर फिरोजाबाद के टूंडला नगर का दौरा किया। उन्होंने सुभाष चौराहे से दीपा चौराहे तक पैदल मार्च किया। डीआईजी ने मुस्लिम समाज से मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। साथ ही क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की मांग की। कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। हर जगह पुलिस बल तैनात रहेगा जो कांवड़ियों की मदद करेगा। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से मिल जुलकर त्यौहार मनाने की अपील की। सावन के पवित्र सोमवार पर चलने वाली कावड़ यात्रा पर उन्होंने जगह-जगह पुलिस फोर्स लगाए जाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह धर्म लाभ कमाने का सबसे पवित्र महीना है। कावड़ियों की सेवा कर अन्य लोग भी पुण्य लाभ कमा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने व्यापारियों और आम नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ अमरीश कुमार और इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 9:22 am

सोनीपत में सोलर पैनल व्यापारी से 25.63 लाख ठगे:फर्जी बिल और झूठी डीलरशिप का झांसा दिया; माल लिया, भुगतान नहीं किया

सोनीपत में बैटरी की डीलरशिप देने के नाम पर एक व्यापारी से 25 लाख 63 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। व्यापारी ने मामले की शिकायत डीसीपी को मामले की शिकायत दी। शिकायत पर अब सोनीपत सिटी थाना में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एमएस कुमार इंटरप्राइजेज, अशोक विहार, सोनीपत के मालिक गौतम कुमार ने बताया कि उनका इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल का काम है। विपिन कुमार, जो ओलिवर पावर सॉल्यूशन, हांसी में इन्वर्टर बैटरी का काम करता है। आरोप है कि विपिन कुमार और ट्रांसपोर्ट कंपनी, कैथल के मालिक भूषण ने मिलकर उनके साथ ठगी की। फरवरी 2022 से अप्रैल 2022 के बीच विपिन कुमार ने सोलर पैनल के नाम पर उनसे करीब 20 लाख रुपए का माल खरीदा, जिसकी भुगतान राशि बकाया रही। इसके बाद विपिन कुमार ने अपनी बैटरी की डीलरशिप देने का झांसा देकर कुछ पेमेंट और सिक्योरिटी चेक मांगे। इस भरोसे में आकर उन्होंने अतिरिक्त 11 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। विपिन ने सामान नहीं भेजाजब विपिन ने माल नहीं भेजा गया तो उन्होंने अपनी पेमेंट वापसी मांगी। जिस पर विपिन कुमार ने कुछ आंशिक भुगतान किया। इसके बाद विपिन के साथ मिल कर भूषण ने 31 मार्च 2024 को एक फर्जी बिल व ट्रांसपोर्ट की बिल्टी भेजकर यह जताने की कोशिश की गई कि माल भेजा गया है, जबकि वास्तव में कोई सामान नहीं भेजा गया। गौतम का आरोप है कि जब उन्होंने इस धोखाधड़ी को लेकर सवाल उठाया तो उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। शिकायत पर सोनीपत सिटी थाना में आरोपित विपिन कुमार व भूषण के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 5:47 am

इंडस्ट्रियल एस्टेट के कारोबारियों ने उठाए मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे

भास्कर न्यूज | जालंधर शनिवार को सिटी के प्रमुख कारोबारी संगठन इंडस्ट्रियल एस्टेट एंड एक्सटेंशन वेलफेयर सोसायटी के समारोह में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। कारोबारियों ने इंडस्ट्री को सिंगल विंडो सर्विस देने वाले पंजाब पोर्टल में नई शुरू की गई सुविधाओं की जानकारी कैंप लगाकर प्रदान करने की मांग की। इसके साथ ही डीसी ऑफिस की तरफ से लगातार बढ़ाए जा रहे जमीनों के कलेक्टर रेटों को गलत बताया। इंडस्ट्रियल एस्टेट में सीवरेज की ब्लॉकेज, सफाई न होने, पार्कों की खराब हालत और ला एंड ऑर्डर के मुद्दे उठाए। कारोबारियों के बीच जालंधर नगर सुधार ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा और आम आदमी पार्टी के उत्तर विस हलका संगठन प्रभारी कौंसलर अश्वनी अग्रवाल ने मुद्दे सुने हैं। जालंधर के होटल में आयोजित समारोह में संगठन के प्रधान सूबा सिंह ने कहा िक जालंधर की सामाजिक आर्थिक तरक्की में इंडस्ट्रियल एस्टेट व एक्सटेंशन ने अहम हिस्सेदारी दी है। यहां इंजीनियरिंग गुड्स के कारखाने हैं। हैंडटूल के एक्सपोर्ट यूनिट हैं। लेकिन इसके बावजूद बंद सीवरेज, हाईवे की बदहाली, बिजली की समस्याएं व टूटी सड़कों का हल नहीं हो रहा है। चिंतनीय बात है कि कई महीने से नगर निगम में सुनवाई नहीं हो रही है। दो माह पहले ही मानसून के संदर्भ में सीवरेज लाइनों की सफाई कराने की बात कही गई थी। लेकिन अब मसला हल न होने से गंभीर समस्या है। आम आदमी पार्टी की लीडरशिप ने सारे मसले सुनने के बाद संभव हल करने का भरोसा दिया है। इस दौरान संगठन की तरफ से संजय गोयल, जसविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, परवीन गैंद, जसवीर सिंह, रमन गुप्ता, सुखविंदर सिंह, राजेश कपूर सहित तमाम कारोबारी शामिल रहे हैं।

दैनिक भास्कर 29 Jun 2025 4:00 am

मोहनलालगंज में बाइक-कार टक्कर के बाद हुई मारपीट मामला:ब्रिगेडियर और साथियों ने सिपाही-व्यापारी को पीटा, मोबाइल छीना; एक सप्ताह से फरार

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी में एक सप्ताह पहले हिंसक घटना में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। घटना 22 जून की शाम की है। सिसेंडी कस्बे में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चालक आकाश, जो उन्नाव के लंगड़ाखेड़ा का रहने वाला है, ने विरोध किया। इस पर कार में सवार ब्रिगेडियर कृषाणु शाहा, जो सरोजनीनगर के मानसरोवर योजना के निवासी हैं, ने अपने साथियों के साथ लोहे की रॉड से आकाश की पिटाई शुरू कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिपाही राहुल राज से भी आरोपियों ने मारपीट की और उनका मोबाइल छीन लिया। व्यापारी प्रदीप गुप्ता ने जब घटना का वीडियो बनाना शुरू किया और विरोध जताया, तो ब्रिगेडियर के साथियों ने उनकी भी लोहे की रॉड और गुप्ती से पिटाई कर दी। उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। राहगीरों और ग्रामीणों के विरोध के बाद आरोपी कारों में भाग निकले। पुलिस ने घायल बाइक चालक और व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने तीन कारों के नंबर पुलिस को दिए। पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार, कारों के नंबरों के आधार पर ब्रिगेडियर और उनके साथियों का पता लगा लिया गया है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। वही सिपाही व व्यापारी से‌ मारपीट व मोबाइल छीनने की घटना भी संज्ञान में आयी है दोनो से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। व्यापारी प्रदीप गुप्ता ने बताया घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में बिग्रेडियर व उनके साथ मौजूद लोगो द्वारा चालक समेत सिपाही व उससे मारपीट करने की घटना कैद हुई है। उक्त साक्ष्यो के बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी है।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 11:00 pm

किसानों से एक करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार:दो साल से फरार था, गुजरात से पकड़ा; तीन फर्जी नामों से कर रहा था व्यापार

बैतूल पुलिस ने किसानों से गल्ला खरीदने के नाम पर एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश उर्फ सचिन उर्फ लोकेश टांक पिछले दो वर्षों से फरार था। पुलिस ने इस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। बैतूल बाजार और सांईखेडा थाना क्षेत्र के किसानों ने 22 अगस्त 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने अधिक मूल्य पर गल्ला खरीदने का वादा किया था। लाखों रुपए का गल्ला खरीदने के बाद भुगतान नहीं किया और फरार हो गया। 'लक्की' नाम से पहचान छिपाकर रह रहा था38 वर्षीय आरोपी गुजरात और राजस्थान में 'लक्की' नाम से पहचान छिपाकर रह रहा था। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण से उसकी लोकेशन ट्रेस की। आरोपी को गुजरात के सूरत जिले के ओलपाड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। बैतूल बाजार थाना में धारा 420 और 409 के तहत केस दर्ज था। आरोपी को 28 जून 2025 को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में बैतूल बाजार और सांईखेडा थाना की टीम शामिल थी। थाना प्रभारी अंजना धुर्वे और राजन उइके के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 9:51 pm

पंचकूला में व्यापारियों के फर्मों पर रेड, नोटिस जारी:सात दिन में कराना होगा सत्यापन, CCTV और कर्मचारियों की सूची भी मांगी

पंचकूला पुलिस ने आज देर शाम व्यापारियों के फर्मों पर रेड की है। इसके बाद व्यापारियों को सत्यापन के लिए नोटिस जारी किया है। पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। सभी कबाड़ व्यापारियों और फर्मों को 7 दिन के भीतर पूर्ण सत्यापन कराना होगा। व्यापारियों को अपने गोदाम का पता देना होगा। साथ ही CCTV कैमरों की जानकारी भी देनी होगी। कर्मचारियों की सत्यापित सूची, GST नंबर और सामग्री की खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड भी जमा करना होगा। पुलिस का यह कदम चोरी के माल की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए है। सत्यापन में लापरवाही बरतने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दस्तावेज न देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पुलिस का मकसद अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि चोरी का सामान कबाड़ी बाजारों के जरिये आगे न बढ़े। कबाड़ी चोरी का माल खरीदने-बेचने में लिप्त पाए गए- पुलिसपुलिस की छापेमारी के दौरान यह भी देखा गया कि कुछ कबाड़ी चोरी का माल खरीदने-बेचने में लिप्त पाए गए हैं। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने दो टूक कहा कि यह सिर्फ दस्तावेजी प्रक्रिया नहीं है, बल्कि क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने और पारदर्शी व्यापारिक व्यवस्था कायम करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि अपराधियों में पुलिस का डर हो और आमजन में विश्वास। यदि कोई व्यापारी चोरी का माल खरीदता-बेचता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी कबाड़ी या गोदाम में संदिग्ध गतिविधियां नजर आएं तो वे तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 9:38 pm

भामाशाह जयंती पर व्यापारिक कल्याण दिवस:मेरठ में 5 टॉप टैक्स पेयर्स को मिला भामाशाह पुरस्कार, मंत्री-सांसद रहे मौजूद

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में व्यापारिक कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वाधिक राजस्व देने वाली पांच कंपनियों को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वाली कंपनियों में मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड, इंटास फार्मास्युटिकल्स, टाइटन कंपनी लिमिटेड, एमजेएस मोटर्स और पंजाब मोटर्स वर्क्स शामिल हैं। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई और मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। एमएलसी अश्विनी त्यागी, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी और मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रतिनिधि दीपक गुप्ता भी उपस्थित थे। प्रशासनिक अधिकारियों में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, मेरठ जोन के अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्यकर हरीराम चौरसिया, जिला विकास अधिकारी अंबरीश कुमार और उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार समेत विभिन्न व्यापार एवं उद्योग मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 9:27 pm

खाद व्यापारियों का आरोप:फर्रुखाबाद में कहा- यूरिया की कीमत और भाड़े में नहीं मिल रहा लाभ

फर्रुखाबाद में खाद व्यापारियों ने शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कृषि विभाग पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने बताया कि उर्वरक निर्माता कंपनियां यूरिया 242 से 246 रुपए में होलसेलर को दे रही हैं। इस पर मात्र 4-5 रुपए का भाड़ा मिल रहा है। जबकि वास्तविक भाड़ा 25-30 रुपए है। लोडिंग-अनलोडिंग का अतिरिक्त 10 रुपए खर्च आता है। भारत सरकार के नियमों के अनुसार, सभी खाद रिटेलर के गोदाम तक एफओआर सुविधा के तहत पहुंचानी चाहिए। लेकिन कोई भी कंपनी यह सुविधा नहीं दे रही है। साथ ही 30-40 प्रतिशत तक अन्य उत्पाद भी जबरन टैगिंग किए जा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस स्थिति में सरकार द्वारा निर्धारित 266.50 रुपए की दर पर यूरिया किसानों को देना संभव नहीं है। यही स्थिति डीएपी और एनपीके पर भी है। कृषि विभाग कीटनाशकों की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर लाइसेंस निलंबन और मुकदमों की कार्रवाई कर रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वे अपने लाइसेंस समर्पित कर देंगे। ज्ञापन देने के दौरान रत्नेश कुमार अवस्थी, योगेंद्र प्रकाश, मनोज कुमार पाल सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 5:00 pm

रायसेन में अतिक्रमण के खिलाफ नपा की कार्रवाई:एक दर्जन से ज्यादा दुकानें हटाईं; व्यापारियों ने किया विरोध, सीएमओ बोले - नोटिस के बाद हटाया

रायसेन नगर पालिका शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को सागर रोड पर नाले के ऊपर से एक दर्जन से ज्यादा दुकानें हटाई गईं। शुरुआत में व्यापारियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने व्यापारियों से चर्चा की। आश्वासन के बाद दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की सहमति दी उन्होंने बताया कि शासकीय आदर्श कन्या स्कूल परिसर की तरफ नगर पालिका प्लांटेशन करेगी। साथ ही कामधेनु परिसर से सागर रोड तक पक्की दुकानों का निर्माण कर व्यापारियों को आवंटित की जाएंगी। इस आश्वासन के बाद दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की सहमति दे दी। सीएमओ बोले- नोटिस देने के बाद की जा रही कार्रवाई शनिवार को भी अभियान जारी रहा। नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव ने अपनी टीम के साथ विभिन्न स्थानों का दौरा किया। उन्होंने दुकानदारों को स्वयं दुकानें हटाने के लिए नोटिस दिए। सोमवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। सीएमओ ने बताया कि नोटिस देने के बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 4:51 pm

बिजनौर में खड़े ट्रक से टकराई कार:व्यापारी की मौत, पिता समेत दो घायल; नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के चंदक रोड पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार परचून व्यापारी चंद्रशेखर (35) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पिता ओम प्रकाश और एक अन्य व्यक्ति अशोक घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार नींद की झपकी लगने से यह हादसा हुआ।परिवार के सदस्यों ने बताया कि चंद्रशेखर मुरादाबाद से अपने घर लौट रहे थे। वह चंदक के रहने वाले थे और परचून का थोक व्यापार करते थे। उनकी शादी को 18 साल हो चुके थे और उनके चार बच्चे हैं।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 1:19 pm

क्वांटम एआई में निवेश के नाम पर 45.93 लाख ठगे:साइबर ठगों ने वॉट्सऐप पर ग्रुप बनाकर जोड़ा, प्रॉफिट निकालते समय फीस मांगने लगे, FIR दर्ज

कानपुर में एक युवक को क्वांटम एआई में निवेश के नाम पर 45.93 लाख रुपए की साइबर ठगी को अंजाम दिया गया। पीड़ित को इसकी जानकारी तब हुई जब उन्होंने मुनाफे की रकम निकालने का प्रयास किया। पीड़ित ने मामले में साइबर थाना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक जिन खातों में पैसा गया है उनकी जांच की जा रही है। ई श्याम नगर निवासी संतोष कुमार मिश्र प्राइवेट कर्मी है। उनके मुताबिक 12 फरवरी 2025 को वो अपनी ईमेल चेक कर रहे थे। उसी में एक क्वांटम एआई का विज्ञापन पॉप अप हुआ। उन्होंने उसपर क्लिक किया तो विज्ञापन में लिखा था कि क्वांटम एआई में निवेश कर समय समय पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। संतोष ने उस विज्ञापन में दिए गए फॉर्म के जरिए पंजीकरण कर दिया। जिसके बाद उन्हें 13 फरवरी 2025 को एक ईमेल मिला। जिसमें उनका वॉट्सऐप नम्बर मांगा गया। उन्होंने ईमेल के जरिए ही अपना वॉट्सऐप नम्बर भेज दिया। जिसके बाद एक ट्रेडिंग ग्रुप से उनका नम्बर जोड़ दिया गया। दो क्रेडिट कार्ड और तीन खातों से किया निवेश संतोष के मुताबिक ग्रुप में एक लिंक भेजकर उन्हें क्वांटा पल्स नाम की ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराई गई। जिसके बाद उन्होंने बताए गए टिप्स के अनुसार उसी एप के जरिए ट्रेडिंग शुरू कर दी। संतोष के मुताबिक उन्होंने अपने दो क्रेडिट कार्ड और तीन बचत खातों से 45.93 लाख रुपए का निवेश कर दिया। जो कि अलग अलग खातों में मंगाए गए थे। जिस एप पर वो ट्रेडिंग कर रहे थे। उसमें उनके खाते में मुनाफे की रकम भी दिख रही थी। 3 मार्च 2025 के बाद जब उन्होंने अपने मुनाफे की रकम निकालने का प्रयास किया तो उनसे तमाम मदों में फीस मांगी जाने लगी। तब उन्हें फ्रॉड होने का पता चला। इंस्पेक्टर साइबर थाना सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिन खातों में पैसा गया है उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा कर पैसा दिलाने का प्रयास करेगी।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 1:10 pm

हाथरस मंडी समिति में किसानों की मुश्किलें:टूटे टीन शेड, खुले नाले और आवारा गोवंश से परेशान व्यापारी और किसान

हाथरस की कृषि उत्पादन मंडी समिति में व्यापारी और किसान कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। मंडी में लगभग 400 फर्म हैं। यहां टीन शेड की हालत जर्जर है। बारिश में किसानों का अनाज भीग जाता है। तिरपाल की व्यवस्था भी नहीं है। मंडी में आवारा गोवंश एक बड़ी चुनौती बन गए हैं। ये न सिर्फ किसानों के माल को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं। मंडी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है। चोरी की घटनाएं भी होती रहती हैं। मंडी परिसर में साफ-सफाई का अभाव है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। नाले खुले पड़े हैं, जिनमें अक्सर गोवंश गिर जाते हैं। सड़कों में गहरे गड्ढे हैं। रात में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं है। बारिश में भीग जाता है किसानों का अनाज... आढ़ती मोहन देव के अनुसार, मंडी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। किसान संजय रामेश्वर ने बताया कि अनाज भीगने से उन्हें आर्थिक नुकसान होता है। पिछले दिनों भीगे अनाज की बिक्री नहीं हो पाई। मंडी समिति परिसर में किसानों का खुले में पड़ा अनाज। टूटे पड़े टीन शेड। मंडी समिति में आवारा गोवंश। वीडियो।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 12:55 pm

कृषि आदान व्यापारियों का विरोध:उन्नाव में एक दिन का बंद, व्यापारियों ने दी लाइसेंस छोड़ने की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कृषि आदान व्यापारियों ने विभागीय कार्रवाई के विरोध में एक दिवसीय बंद किया। खाद, बीज और कीटनाशक व्यापारियों पर हो रही छापेमारी और लाइसेंस निलंबन के विरोध में यह कदम उठाया गया। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की कार्रवाई से व्यापारी डरे हुए हैं। यूरिया और अन्य उर्वरकों पर कंपनियां एफओआर सुविधा नहीं दे रही हैं। जबरन टैगिंग से व्यापारियों का खर्च बढ़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि कीटनाशक की गुणवत्ता के लिए उन्हें दोषी ठहराना गलत है। लाइसेंस और गोदाम की मंजूरी लखनऊ से होती है। अगर पैकिंग में छेड़छाड़ नहीं की गई है, तो जिम्मेदारी निर्माता कंपनी की होनी चाहिए। बीज व्यापार में भी कई समस्याएं हैं। बीज अधिनियम 1966 और बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत पूरे प्रदेश में एक लाइसेंस होना चाहिए। लेकिन हर जिले में अलग लाइसेंस मांगा जा रहा है। सब्जी बीजों की विविधता के कारण स्टॉक बोर्ड पर विवरण देना मुश्किल है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इससे आने वाले खरीफ सीजन में किसानों को खाद, बीज और कीटनाशकों की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 12:54 pm

फाजिल्का में समर वेकेशन पर व्यापारियों का फैसला:स्वर्णकार-किराना सहित आधे शहर की दुकानें 3 दिन बंद, नियम तोड़ने पर जुर्माना

फाजिल्का जिले में शहर आधा बंद नजर आ रहा है l शहर में स्वर्णकार, किराना, मोबाइल यूनियन, कपड़े सहित अन्य व्यापारियों की दुकानें बंद पड़ी है l जिस वजह से शहर की अधिकतर दुकानें बंद दिखाई दे रही हैं l हालांकि यूनियन स्तर पर लिए गए फैसले के दौरान दुकान खोलने वालों के लिए जुर्माने का फरमान भी रखा गया है l यही वजह शहर का मुख्य चौंक घंटाघर बाजार सूना पड़ा है l मुख्य चौक घंटाघर बाजार सूना पड़ा जानकारी के अनुसार समर वेकेशन के चलते शहर की विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया है l आज से 3 दिन के लिए फाजिल्का शहर की कई दुकानें बंद रहेगी l जिसमें स्वर्णकार यूनियन, किराना यूनियन, कपड़े की दुकानें, मोबाइल यूनियन सहित अन्य व्यापारियों की दुकानें शामिल है l यही वजह है कि फाजिल्का शहर का मुख्य चौक घंटाघर बाजार सूना पड़ा नजर आ रहा है l पहाड़ी इलाकों में घूमने पहुंचे व्यापारी इतना ही नहीं इन दिनों के दौरान अगर कोई भी दुकानदार यूनियन के नियम को तोड़ेगा, तो नियमित किए जुर्माने को अदा करना होगा l बाजार से गुजर रहे स्थानीय निवासी कृष्ण तनेजा ने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है, इसलिए समर वेकेशन के चलते बहुत लोग पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए गए हुए हैं l इसी के चलते फाजिल्का शहर की विभिन्न यूनियन द्वारा दुकानें बंद करने के फैसले लिए हैं l शहर में पहले ही करवा दी थी अनाउंसमेंट आधा शहर बंद दिखाई दे रहा है l जबकि इससे पहले विभिन्न यूनियन द्वारा शहर में अनाउंसमेंट करवा संदेश लगा दिया गया था l अगर कोई मोबाइल, स्वर्णकार, करियाना या कपड़े से संबंधित खरीदारी करना चाहता है l तो पहले कर सकता है l

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 12:42 pm

पाली में कार पलटी, गुजरात का व्यापारी घायल:बीच रास्ते कार का टायर फटने से हुआ हादसा, रामदेवरा से गुजरात जा रहे थे

रामदेवरा दर्शनकर वापस गुजरात जा रहे एक परिवार की कार बीच रास्ते टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में गुजरात का एक व्यापारी घायल हो गया और उसके परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें आई। घायल को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। गनीमत रही कि कार की स्पीड कम थी। पुलिस के अनुसार गुजरात के कढलाल जिला खेड़ा के रहने वाले 35 वर्षीय दिनेश भाई पुत्र पूनम भाई अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए गए थे। शुक्रवार रात को वापस गुजरात जाते समय पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा टोल नाके से कुछ पहले उनकी कार का टायर फट गया। जिससे कार असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में कार ड्राइव कर रहे दिनेश भाई के सिर में गंभीर चोट आई। जिन्हें तुरंत उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। गनीमत रही कि कार की स्पीड कम थी। ऐसे में कार में सवार अन्य चार लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 12:24 pm

RISE - 2025 कॉन्क्लेव:इंदौर की 10 इंडस्ट्री 1600 करोड़ का निवेश करेंगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (RISE-2025) कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। इस मौके पर इंदौर संभाग के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 10 इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र सौंपे गए। साथ ही एक इकाई का वर्चुअल लोकार्पण भी किया गया। एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति ने बताया इन इकाइयों में 1633.2 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे 14,395 लोगों को रोजगार मिलेगा। भूमि आवंटन पाने वाली इकाइयों में मेसर्स जीएसईसी वेस्ट मैनेजमेंट सोल्यूशन कसारबर्डी, मेसर्स क्लाइंटटेक एसोसिएट्स जैतापुर-पलासिया चार, श्री कृष्णा पॉवर प्रमोटर्स हातोद, मेसर्स ओरा सिक्योरिटीजल बूढ़ी बरलई, मेसर्स नोईज ब्राण्ड्स एंड लाइफ स्टाइल बूढ़ी बरलई, मेसर्स फैबयान टेक्सटाइल औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-7, ओएफबी टेक पीथमपुर सेक्टर-7, अर्डी इंजीनियरिंग पीथमपुर सेक्टर-7, साईं मशीन टूल्स पीथमपुर सेक्टर-7 और यूरो लाइफकेयर पीथमपुर सेक्टर-7 शामिल हैं। वर्चुअली लोकार्पण किया मेसर्स श्री महावीर होम डेकोर, एसईजेड पीथमपुर का लोकार्पण वर्चुअली किया गया। ्पेशल इकोनॉमिक जोन पीथमपुर के सहायक आयुक्त संतोष सिंह और विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 6:05 am

सीएम की घोषणा-:पुराने उद्योग ग्रीन एनर्जी में निवेश करेंगे तो मिलेगी छूट

रतलाम में आयोजित एमपी राइज कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश सरकार को कुल 30,402 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों से राज्य में 35,520 नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश औद्योगिक विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने रतलाम को अब ‘स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स’ का नया केंद्र बताया। सीएम ने बताया कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार 29 जून को सूरत में रोड शो भी करेगी। उन्होंने घोषणा की कि यदि कोई पुरानी एमएसएमई इकाई ग्रीन एनर्जी प्लांट के लिए निवेश करती है, तो उसे भी नए निवेश की तरह अनुदान सहायता दी जाएगी। रतलाम के मेगा इन्वेस्टमेंट रीजन से लगे 6 गांवों- बिबड़ौद, पलसोड़ी, रामपुरिया, सरवनी खुर्द, जामथुन और जुलवानिया के प्रत्येक पंचायत को सड़क, सामुदायिक भवन और बुनियादी सुविधाओं के लिए 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही 220 केवी की नई विद्युत लाइन स्वीकृत की गई है। साथ ही 35 बड़ी और 538 एमएसएमई इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र दिए। 94 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। 140 बड़ी इकाइयों को 425 करोड़ और 288 एमएसएमई को 270 करोड़ की वित्तीय सहायता भी जारी की गई। सीएम ने 15 प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी की। 29 को सरकार सूरत में करेगी रोड शो सीएम ने रतलाम के पोलो ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय मानकों का हॉकी एस्ट्रोटर्फ बनाने, हवाई पट्टी का विस्तार करने और कालिका माता परिसर के विकास के लिए सैटेलाइट टाउन बसाने की भी घोषणा की। कॉन्क्लेव में सीएम ने 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को 3,861 करोड़ रुपए का स्वरोजगार कर्ज सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 5:48 am

नारनौल में स्वर्णकार मिले एसपी से:बोले; राजस्थान पुलिस स्थानीय पुलिस के बिना उठा रही व्यापारियों को, हो रही परेशानी

हरियाणा के नारनौल में सर्राफा एसोसिएशन व मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा ने राजस्थान पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस को बिना सूचित किए व्यापारियों को हिरासत में लेने के विरोध में शुक्रवार देर शाम को एसपी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एसोसिएशन से जुड़े अनेक लोग थे। नारनौल सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र सोनी, मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के प्रधान राजेंद्र प्रसाद सोनी व राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच जिला महेंद्रगढ़ के प्रधान शंकर लाल सोनी ने एसपी पूजा वशिष्ठ से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया है कि राजस्थान की पुलिस बिना स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किए हुए यहां के व्यापारियों को उठाकर ले जाती है, जो की कानून के लिहाज से पूरी तरह गलत है। सभी स्वर्णकार समाज एवं सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि वे स्वयं सुनिश्चित कराएं कि जब किसी अन्य राज्य की पुलिस शहर में आती है तो वह स्थानीय पुलिस स्टेशन में सूचित करें और यहां की पुलिस को अपने साथ लेकर आए, उसके बाद ही वह अपनी कार्रवाई करें। स्थानीय पुलिस साथ लेकर करें पूछताछ उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस सुनिश्चित करें, उसके बाद ही अन्य राज्य की पुलिस यहां के व्यापारियों को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर जाए। एसपी ने सभी सर्राफा व्यापारी एवं स्वर्णकार समाज के लोगों की बातों को पूरे ध्यान से सुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे इसके ऊपर आगे से इस पर पूरी तरह अमल कराने की चेष्टा करेंगी। ये लोग रहे उपस्थित इस मौके पर दयानंद सोनी पूर्व पार्षद, भारत जोहरी उप प्रधान सर्राफा एसोसिएशन, कुणाल सोनी, नंदलाल सोनी, मोतीराम सोनी, जोनी सोनी, लखमी राम सोनी, कैलाश चंद सोनी सचिव, कैलाश चंद सोनी बवानिया वाले, लक्ष्मी नारायण सोनी, ग्रीस सोनी, सतीश सोनी व सुभाष सोनी आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 5:30 am

व्यापारिक विस्तार के लिए व्यापारियों को प्रोत्साहन

रांची| झारखंड चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में झारखंड चैंबर का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने वियतनाम में भारतीय दूतावास में भारत के राजदूत संदीप आर्य से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर भारतीय राजदूत आर्य ने वियतनाम के सामाजिक, आर्थिक एवं व्यापारिक परिदृश्य की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पेशल इकोनॉमिक जोनों में प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना करते हुए बताया कि वियतनाम में व्यापार स्थापित करना सरल और सुविधाजनक है। भारतीय राजदूत ने वर्तमान राजनीतिक व कारोबारी स्थिरता को भारत के निवेशकों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने झारखंड के उद्यमियों को वियतनाम में व्यापारिक विस्तार, साझेदारी तथा निर्यात के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विशेष रूप से उन क्षेत्रों का उल्लेख किया।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 4:00 am

प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण का विरोध:व्यापारियों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कहा- कृषि मंडी और प्राचीन बाजार को खतरा

गाजीपुर में जंगीपुर के व्यापारियों ने महाराजगंज से जंगीपुर तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण का विरोध किया है। जंगीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। लोक निर्माण विभाग गाजीपुर के अधिशासी अभियंता ने सड़क के मध्य से दोनों तरफ 110 फीट तक सड़क निर्माण की योजना शासन को भेजी है। व्यापारियों का कहना है कि इस निर्माण से पूर्वांचल की सबसे बड़ी कृषि उत्पादन मंडी और प्राचीन जंगीपुर बाजार प्रभावित होंगे। नगर पंचायत जंगीपुर ने सड़क के दोनों किनारे पर पहले से नाला और इंटरलॉकिंग पटरी का निर्माण करा रखा है। वर्तमान में भी नाला निर्माण कार्य जारी है। व्यापारियों के अनुसार, नए मार्ग के लिए इन्हें तोड़ने से राजस्व की हानि होगी। व्यापारियों ने एक वैकल्पिक समाधान प्रस्तुत किया है। जंगीपुर बाजार के पीछे पश्चिमी छोर पर पहले से मौजूद फोरलेन को जोड़कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बचाया जा सकता है। मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत अंधऊं से चौकियां फोरलेन से महाराजगंज और जंगीपुर के बीच यातायात की समस्या का समाधान हो सकता है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण को रोकने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में प्रभुदयाल बर्मा, राजकुमार, श्रवण मद्धेशिया, विनोद गुप्ता, मुकेश, राजेश गुप्ता, अमित गुप्ता और सुधीर शामिल थे।

दैनिक भास्कर 27 Jun 2025 5:36 pm

IIT कानपुर के स्टार्टअप्स को मिलेगा नया आयाम:BIS सार्टिफिकेट के साथ ही बाजार में बिकेगा प्रोडेक्ट, वर्कशाप की दी जानकारी

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (SIIC), IIT कानपुर के सहयोग से नवाचार से प्रभाव तक: स्टार्टअप्स के लिए BIS मानकों की भूमिका विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया। वैश्विक बाजार तक पहुंचने में मदद करेंगे कार्यशाला का उद्देश्य भारतीय मानक स्टार्टअप्स के व्यावसायीकरण को तेज करने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने और वैश्विक बाजार तक पहुंचने में सहायक होना था। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्टार्टअप्स ने BIS के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, एग्रीटेक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग (AI-ML), रक्षा एवं एयरोस्पेस, तथा स्वच्छ प्रौद्योगिकी (क्लीनटेक) सहित विभिन्न क्षेत्रों में मानकीकरण रूपरेखाओं का अन्वेषण किया। ‌विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी इन सत्रों के माध्यम से स्टार्टअप्स को उत्पाद लॉन्च के बाद गुणवत्ता प्रबंधन, क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर्स (QCOs) का पालन करने और स्थिरता व नियामकीय चुनौतियों से निपटने के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बोलते हुए रीना गर्ग ने कहा, “BIS राष्ट्रीय मानकों के विकास में एक अहम भूमिका निभाता है। हमारे पास 400 से अधिक तकनीकी समिति और 17 क्षेत्रों में फैले 25,000 से अधिक मानक हैं। ये मानक सभी क्षेत्रों में अनिवार्य हैं और BIS भारत सरकार तथा स्टार्टअप्स को इन मानकों को प्रभावशाली विकास के उपकरण के रूप में अपनाने में सहयोग करता है।” नवाचार और गुणवत्ता को एक साथ लेकर चलेंगे IIT कानपुर के अनुसंधान एवं विकास डीन प्रो. तरुण गुप्ता ने कहा, “स्टार्टअप्स के साथ हमारी साझेदारी नवाचार और गुणवत्ता को एक साथ लेकर चलने वाले मार्गों को सह-निर्मित करने की दिशा में है। BIS मानकों को बाधा नहीं, बल्कि एक सहायक मंच बना रहा है, जिससे इनोवेशन इकोसिस्टम को सशक्त किया जा सके।” नवाचार को कार्यान्वयन से जोड़ना है आईआईटी कानपुर के SIIC के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. दीपू फिलिप ने कहा, “SIIC में हमारा उद्देश्य नवाचार को कार्यान्वयन से जोड़ना है, जिससे विचारों को ऐसे उत्पादों में बदला जा सके जो व्यावसायिक रूप से बाजार के लिए तैयार हों। हमारे परिसर में BIS की उपस्थिति स्टार्टअप्स को यह दृष्टिकोण देती है कि मानक कोई बाधा नहीं, बल्कि एक सहायक उपकरण और लॉन्चपैड हैं।”

दैनिक भास्कर 27 Jun 2025 5:23 pm

मेरठ में जलभराव से परेशान व्यापारियों का दर्द:बोले एक घंटे की बारिश में 5 घंटे दुकानें बंद करना पड़ती है, नगर निगम और कैंट बोर्ड ध्यान नहीं देता

मेरठ में मानसून की पहली बारिश ने ही शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी है। नगर निगम और कैंट बोर्ड द्वारा नाला सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद जमीनी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। व्यापारियों की स्थिति यह है कि वे गर्मी में भी बारिश न होने की दुआ मांगते हैं। एक घंटे की बारिश से बाजार जलमग्न हो जाता है। पानी निकालने में 3-4 घंटे लग जाते हैं। इस कारण व्यापारियों को एक घंटे की बारिश के लिए 5 घंटे तक दुकानें बंद रखनी पड़ती हैं। लालकुर्ती बाजार के व्यापारियों की दो पीढ़ियां इस समस्या से जूझ चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। व्यापारी मुदित रस्तोगी के अनुसार बारिश के दिन पूरे दिन का व्यापार प्रभावित होता है। जलभराव के बाद सड़कों पर गंदगी फैल जाती है, जिससे ग्राहक नहीं आते। व्यापारी रिंकू साहू ने बताया कि आबू नाला पर अतिक्रमण की वजह से नियमित सफाई नहीं हो पाती। बारिश से पहले सफाई हो जाए तो समस्या का समाधान संभव है। अधिकारी मौका मुआयना करके चले जाते हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रहती है।

दैनिक भास्कर 27 Jun 2025 9:41 am

विरासत गलियारा...जिसके लिए सपा नेताओं पर हमला हुआ:गोरखपुर में 3.5 Km सड़क पर 850 मकान टूट रहे; व्यापारी बोले- कारोबार उजड़ा

गोरखपुर में 'विरासत गलियारा' को लेकर सियासी घमासान जारी है। भाजपा नेता विरोध कर रहे व्यापारियों को मना रहे हैं। वहीं, 25 जून को लखनऊ से सपा डेलीगेशन इस प्रोजेक्ट के खिलाफ गोरखपुर पहुंचा। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर लगाकर रास्ता ही ब्लॉक कर दिया। नॉर्मल चौकी के पास BJP और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इस बीच कुछ लोगों ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद और सपा नेताओं पर अंडे फेंके, जो उनकी गाड़ियों पर गिरे। सपा नेताओं की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। 30 मिनट के बवाल के बाद सपा नेता धरने पर बैठ गए। पुलिस अफसरों के समझाने के बाद उन्होंने धर्मशाला बाजार चौराहा से लेकर पांडेय हाता तक व्यापारियों की समस्याओं को जाना। इस बवाल पर अखिलेश यादव ने X पर लिखा- ये हमला निंदनीय है, साजिश की गई। इससे यूपी की सियासत में 'विरासत गलियारा' चर्चा में आ गया। गोरखपुर के पुराने शहर के बाजारों के रास्तों को चौड़ा करने के इस प्रोजेक्ट का विरोध कितना बड़ा है? इसको समझने के लिए दैनिक भास्कर की टीम ने धर्मशाला चौराहा से पांडेय हाता तक चलकर हालात को समझा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... विरासत गलियारा प्रोजेक्ट को जानिए 833 लोगों के मकान टूट रहे, सड़क फोरलेन होगी गोरखपुर में विरासत गलियारा प्रोजेक्ट में पुराने शहर के बाजारों में फोरलेन सड़क बनेगी। शहर की पहचान वाले स्थानों पर वॉल पेटिंग होगी। पुराने निर्माण भी संरक्षित होंगे। सड़क को 12.5 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। दोनों तरफ पक्के नाले और बीच में सड़क का निर्माण होना है। व्यापारियों ने बताया कि पेंच यह फंस गया है कि ज्यादातर लोग जमीन के वास्तविक मालिक ही नहीं हैं। PWD सूत्रों के अनुसार, इस गलियारा के लिए 833 लोगों के मकान तोड़ने होंगे। इसमें से 200 से ज्यादा मकान ऐसे हैं, जिनके मालिकों के पास जमीन के पुराने कागजात ही नहीं हैं। घने बाजार में आना-जाना आसान नहीं, इसलिए प्रोजेक्ट बनागोरखपुर का यह प्रोजेक्ट CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। इस वक्त घनी आबादी की वजह से शहर के पुराने बाजार और मोहल्लों में आना-जाना आसान नहीं है। इसीलिए इस प्रोजेक्ट पर 550 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 3.5 Km लंबा यह रूट धर्मशाला बाजार चौराहे से शुरू होकर पांडेय हाता पर खत्म होता है। यहां पर व्यापारियों के मकान-दुकान तोड़े जा रहे हैं। दैनिक भास्कर टीम ने इन बाजारों में घूमकर पहले यह जानने का प्रयास किया कि इसको विरासत गलियारा क्यों कहते हैं? अलग-अलग व्यापारियों से बात करने के बाद समझ आया कि इस नाम के पीछे कोई इतिहास नहीं है। एडमिनिस्ट्रेशन में अधिकारियों का कहना है कि ये नाम इसलिए रखा गया, क्योंकि इसके जरिए विरासत को संजोया जा रहा है। धर्मशाला बाजार, जटाशंकर, हजारीपुर, अलीनगर, बक्शीपुर, नखास, रेती या घंटाघर, ये सभी चौराहे और मोहल्ले गोरखपुर की पहचान से जुड़े हैं। शहर बढ़ता गया तो ये इलाके घने होते गए। यहां पुराने बाजार भी हैं, लेकिन इन तक पहुंचना आसान नहीं। कई प्राचीन मंदिर भी हैं, जहां भीड़ रहती है। घंटाघर शहर की पहचान है और पांडेय हाता भी प्रसिद्ध बाजार हैं। इन पुराने मोहल्लों और बाजार को एक विरासत माना गया। वहां तक लोग पहुंचे, इसके लिए चौड़ी सड़क बनाने का काम शुरू हुआ है। एक और वजह भी सामने आई। दरअसल, इसी रूट से भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा भी निकलती है। मुख्यमंत्री इसमें कई साल से इसमें शामिल होते आ रहे हैं। इसके साथ ही दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भी यह रास्ता प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया जाता है। ये भी कारण है कि इसे विरासत गलियारा नाम दिया गया है। प्रोजेक्ट में बदलाव, 4 मीटर कम चौड़ी होंगी सड़कें व्यापारियों ने बताया- शुरू में विरासत गलियारा की सड़कों की चौड़ाई 16.5 मीटर तक करनी थी। लेकिन, व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि इससे कई व्यापारी उजड़ जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीच का रास्ता निकाला गया। चौड़ाई घटाकर 12.5 मीटर कर दी गई। इसमें सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है। बाकी एरिया में दोनों ओर नाला और डक्ट बनाया जाएगा। विरासत गलियारा का काम शुरू हो चुका है। नाले का काम 50% तक पूरा हो चुका है। कहीं-कहीं सड़क बनाने का काम भी चल रहा है। अब व्यापारियों की बात बोले- प्रोजेक्ट अच्छा, मगर व्यापारियों को भरोसे में नहीं लियाहम सबसे पहले धर्मशाला बाजार चौराहे पहुंचे। यहीं से तिवारी हाता की ओर विरासत गलियारे में बनाया जा रहा है। थोड़ी दूर चलने पर गोयल हाता में व्यापारी संतोष गुप्ता मिले। वह धर्मशाला बाजार व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। हमने पूछा- गलियारा बनने से फायदा होगा या नुकसान? उन्होंने कहा कि विरासत गलियारा प्रोजेक्ट अच्छा प्रोजेक्ट है। लेकिन, शुरू से व्यापारियों को विश्वास में लेकर चलना चाहिए था। धर्मशाला में सड़क पहले से चौड़ी थी। अब इतना चौड़ा नाला और डक्ट बनाने से सड़क पर चलना मुश्किल होगा। जटाशंकर चौराहे पर शांति देवी का मकान सामने से एक मीटर से अधिक चौड़ाई में टूट चुकी है। उनके घर में 7 लोग रहते हैं। अब वहां रहना मुश्किल हो रहा, दुकान चलाना तो दूर की बात है। यहीं पर हार्डवेयर के व्यापारी नीशू मिले। वह बिना कैमरे पर आए कहते हैं- 9 फीट से ज्यादा चौड़ाई में हमारी दुकान टूटी है। 6 महीने से यह दुकान लगभग बंद ही है। सिर्फ एक शटर खुलता है। यह प्रोजेक्ट सही है, लेकिन व्यापारियों की ध्यान भी रखना चाहिए, क्योंकि सबकी रोजी-रोटी इस प्रोजेक्ट से प्रभावित हो रही है। पूरे रास्ते ड्रिल मशीन का शोरविरासत गलियारे में धर्मशाला के बाद जटाशंकर और हजारीपुर में भी नाली का कंस्ट्रक्शन जारी है। जटाशंकर में सड़क पर गिट्‌टी पड़ चुकी है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते रहे, मकानों पर चल रही ड्रिल मशीनों का शोर सुनाई देता रहा। लोग खुद ही अपने मकान तुड़वा रहे हैं। सड़क पर मलबा ही मलबा नजर आ रहा है। अलीनगर चौराहे पर स्थित बेकरी की दुकान में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई। दुकान के मालिक का कहना है कि पूरी दुकान ही प्रोजेक्ट में चली जाएगी, हम हाईकोर्ट गए हैं। दूसरे दुकानदार अनूप कुमार गुप्ता कहते हैं- हमारी दाल-रोटी इन्हीं दुकानों से चलती है। यह पूरी तरह खत्म हो जाएंगी। मुआवजा किसी को मिला, किसी को नहीं मिल रहा है। हम दुकान कैसे तोड़ने दें? हमारी दुकान ही टूट गई, तो हम कहां जाएंगे? सपा नेता के विरोध पर खुलकर नहीं बोले व्यापारीसपा नेता माता प्रसाद पांडेय के मुद्दे पर इस विरासत गलियारा के व्यापारी खुलकर नहीं बोले। समस्त व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन जायसवाल ने कहा- हम शुरू से प्रशासन का सहयोग करना चाहते हैं, यह अच्छा प्रोजेक्ट है। जब चौड़ाई 16.5 मीटर थी, तो हम लोगों ने सीएम से मिलकर गुहार लगाई थी। यहां के अधिकारी तो मिलना ही नहीं चाहते। यदि पहल की होती तो आज ऐसी स्थिति नहीं होती। प्रशासन का दावा है कि 550 लैंडलॉर्ड अपने मकान-दुकान देने को तैयार हो गए, उनकी प्रॉपर्टी की नई रजिस्ट्री भी हो चुकी है। लेकिन, यह आंकड़ा आगे नहीं बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब जमीन का भी मुआवजा देने की घोषणा हुई है, अब और लोग भी आगे आकर रजिस्ट्री कर सकते हैं। हमने पूछा- 25 जून को सपा डेलीगेट्स से आप लोग मिले थे? उन्होंने कहा- उनके विरोध को लेकर चर्चा हुई, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं वहां मौजूद नहीं था। मेरे ख्याल से बहुत कम व्यापारी विरोध करने वालों में शामिल रहे होंगे। अलीनगर में अनूप गुप्ता ने कहा कि हमें सपा से कोई मतलब नहीं है, हम मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखेंगे। कुछ व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्त पर जनप्रतिनिधियों पर सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि जब यहां के जनप्रतिनिधि व्यापारियों से मिलने नहीं आएंगे, तो सपा वाले आएंगे ही। वे भी मिलने आए थे तो उन्हें मिल लेने देते। विरोध करने की कोई जरूरत नहीं है। व्यापारी राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने दो दिन पहले ही व्यापारियों के साथ बैठक करके यह घोषणा कर दी थी कि कब्जे के आधार पर भी जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। असल में यहां जमीदारी प्रथा लागू है, इसलिए ज्यादातर लोगों के पास जमीन के मालिकाना हक नहीं हैं। जिससे मुआवजा उन्हें नहीं मिल पा रहा था। पिछले दौरे पर मुख्यमंत्री ने विरासत गलियारे का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा था कि सबको उचित मुआवजा मिलेगा। उसी के बाद जमीन का मुआवजा देने की घोषणा हुई। इस घोषणा के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है, ऐसे में कई और व्यापारी भी प्रशासन के पक्ष में आ गए हैं। अब 25 जून को सपा डेलीगेट्स का विरोध कैसे हुआ, ये जानिए... BJP और सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी झड़प25 जून को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल लखनऊ से गोरखपुर पहुंचा। सपा नेताओं को नॉर्मल चौकी से लेकर तिवारी हाता तक पदयात्रा करनी थी। रूट में घंटाघर, पांडेय हाता, नखास चौक, बख्शीपुर और अलीनगर बाजार शामिल थे। इस दौरान विरासत गलियारे में तोड़ी जा रही दुकानों से प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात भी करनी थी। जैसे ही सपा प्रतिनिधिमंडल नॉर्मल चौकी पर पहुंचा, वहां BJP कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे। उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की और सपा नेताओं के वाहनों पर अंडे फेंकने लगे। इससे दो गाड़ियों के शीशे टूट गए। थोड़ी देर में दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं के बीच माहौल गरम होने लगा। BJP कार्यकर्ताओं ने मौके पर बुलडोजर खड़ा कर पदयात्रा रोक दी। इससे झड़प के हालात बन गए। इसके बाद सपा नेताओं ने पुलिस बुला ली। पुलिस पहुंचने के बाद सपा नेता लाल बिहारी यादव ने कहा कि विरासत गलियारे में जबरन तोड़ी जा रही दुकानों को लेकर सपा जनता की आवाज उठाने आई है। लेकिन, BJP नेता और पदाधिकारी रास्ता रोक कर इसमें बाधा डाल रहे हैं। मामला बढ़ता देख प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप किया। अधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मौके से हटाया और सपा प्रतिनिधिमंडल को कड़ी निगरानी में आगे बढ़ने दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने तय मार्ग पर पदयात्रा की और प्रभावित व्यापारियों से बातचीत की थी। ------------------------------ ये खबर भी पढ़ें : योगी को सनातन धर्म छोड़ देना चाहिए, अखिलेश बोले- जाति पूछना या बताना भगवान का अपमान, श्रीराम-हनुमान की जाति किसने पूछी 'समाजवादी सरकार में बिना घूस के मेरिट के आधार पर भर्तियां हुई थीं। समाजवादी पार्टी की सरकार में जो भर्ती हुई, उसमें कोई एक व्यक्ति बता दे कि पैसा लिया गया। अगर नहीं बता पा रहे, तो योगीजी को अपना सनातन धर्म छोड़ देना चाहिए। हमारी सरकार में पुलिसकर्मियों को कई साल से रुका हुआ प्रमोशन बिना परीक्षा के दिया गया था। बीजेपी को समाजवादी सरकार की इन उपलब्धियों से डर लगने लगा है।' पूरी खबर पढ़िए...

दैनिक भास्कर 27 Jun 2025 9:30 am

MP की 8वीं रीजनल राइज इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव आज:1500 करोड़ के निवेश की संभावना; 500 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर सौंपेंगे CM डॉ. मोहन यादव

देश में सेव, सोना व साड़ी की पहचान के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश के रतलाम में निवेश और रोजगार का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। पहली बार आज (27 जून) रतलाम के नेहरू स्टेडियम में रीजनल इंडस्ट्रीज, स्किल एंड एंप्लॉयमेंट (राइज) कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। इसमें देशभर के 3500 से अधिक उद्योगपति और निवेशक शामिल होंगे। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे और 500 से अधिक युवाओं को जॉब ऑफर लेटर सौंपेंगे। साथ ही एक लाख से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। यह कॉन्क्लेव रतलाम को प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। कॉन्क्लेव के लिए स्टेडियम में चार अलग-अलग वाटर प्रूफ डोम बनाए गए हैं। मुख्य डोम 120 बाय 180 फीट में बनाया गया है। डोम में 4 इंच ऊंचा प्लाइवुड वुड का फ्लोर बनाया गया है, ताकि तेज बारिश होने पर भी कोई समस्या ना हो। रीजनल राइज इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में प्रदेश से लेकर देशभर के बिजनेसमैन को आमंत्रण दिया है। इनमें पेप्सीको, गोल्ड क्रस्ट सीमेंट, आयशर जैसी नेशनल लेवल की कंपनियां भी शामिल हैं। बता दें, यह पहला अवसर है जब जिला मुख्यालय पर रीजनल कॉन्क्लेव हो रहा है। अब तक के कॉन्क्लेव संभागीय मुख्यालय पर हुए हैं। दैनिक भास्कर ने प्रशासन और शासन से बातचीत कर जानने की कोशिश की कि यह कॉन्क्लेव प्रदेश के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है। पढ़िए रिपोर्ट... 21 जिलों के औद्योगिक विकास की रखी जाएगी नींव रीजनल राइज इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव से प्रदेश के 21 जिलों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, सिंगरौली, पन्ना, सिवनी, सीहोर, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, टीकमगढ़, धार, खरगोन, कटनी, सागर, आगर मालवा, देवास, रायसेन और भिंड शामिल हैं। इन जिलों में कुल 1223.43 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर काम होगा। वॉलमार्ट, ओएनडीसी और एनपीसीआई जैसी नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) साइन किए जाएंगे, जिससे इन जिलों में नए उद्योगों की स्थापना का रास्ता खुलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देशभर से आए निवेशकों और उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। उनका पूरा फोकस प्रदेश में निवेश बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर होगा। भविष्य के संभावित उद्योग विषय पर एक्सपर्ट्स करेंगे चर्चा मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) ने रीजनल राइज इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के लिए तैयारियां की हैं। वहीं, इसकी मॉनिटरिंग स्वयं प्रदेश के MSME मंत्री और रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने की है। मंत्री काश्यप का कहना है, आयोजन जिले के औद्योगिक विकास को नई गति देने वाला साबित होगा। विशेष बात यह है कि आज राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस भी मनाया जाएगा। मंत्री काश्यप ने बताया कि कॉन्क्लेव में उद्योग और रोजगार से जुड़े विषयों पर विशेषज्ञों के सत्र होंगे। इनमें भविष्य के संभावित उद्योगों, आवश्यक तकनीकी कौशल और केंद्र सरकार की योजनाओं पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। दो से तीन केंद्रीय योजनाओं से जुड़े एक्सपर्ट्स भी शामिल होंगे। तीन सत्रों में उद्योग, कौशल और निवेश पर फोकस 1500 करोड़ रुपए से अधिक निवेश की संभावनाकॉन्क्लेव में 1500 करोड़ रुपए से अधिक निवेश से जुड़ी 50 से अधिक औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। इसमें देशभर से लगभग 3500 उद्योगपति और निवेशक शामिल होंगे। इन्वेस्ट एमपी पोर्टल पर अब तक 5000 से अधिक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। कॉन्क्लेव में 100 से अधिक उद्योग आधारित स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित की जाएंगी। इस दौरान स्वरोजगार के माध्यम से सफलता पाने वाले पांच उद्यमी अपनी कहानी स्वयं साझा करेंगे। साथ ही, इन प्रेरणादायक कहानियों पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा। 1466 हेक्टेयर में निवेश क्षेत्र, बनेगा औद्योगिक हबरीजनल राइज इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के लिए रतलाम में जुलवानिया से बिबड़ौद तक फैले 1466 हेक्टेयर क्षेत्र में एक व्यापक निवेश क्षेत्र (Investment Zone) विकसित किया गया है। सरकार का कहना है कि कॉन्क्लेव इस निवेश क्षेत्र के प्रचार-प्रसार का बड़ा मंच साबित होगा। इस ज़ोन का बड़े स्तर पर प्रमोशन किया जाएगा, जिससे कई उद्योगपतियों के निवेश की मंजूरी मिलने की संभावना है। अब तक झील रेनवियर और फुजीयामा पावर सिस्टम्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ MOU फाइनल हो चुके हैं। फुजीयामा को जमीन आवंटित भी की जा चुकी है, कुछ कंपनियों के लिए जमीन आवंटन की प्रोसेस पाइपलाइन में है। कई नामचीन कंपनियों ने दिखाई रुचिइस निवेश क्षेत्र में 300 से अधिक विविध प्रकार की औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। सरकार को उम्मीद है कि इस क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आएगा। यह निवेश क्षेत्र 35,000 से अधिक लोगों को रोजगार देगा, जिनमें 70% स्थानीय युवा शामिल होंगे। यह क्षेत्र दिल्ली–मुंबई आठ लेन एक्सप्रेसवे के पास स्थित है और रतलाम का प्रमुख रेलवे जंक्शन भी नजदीक है, जिससे यहां पर लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन की बेहतर सुविधा उपलब्ध है। 600 करोड़ के निवेश के साथ सोलर उपकरण कंपनी की एंट्रीरतलाम निवेश क्षेत्र में 600 करोड़ रुपए के निवेश के साथ फ्यूजीयामा जैसी प्रतिष्ठित सोलर उपकरण निर्माता कंपनी ने कदम रखा है। कंपनी को 25 हेक्टेयर भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है। इधर, पीथमपुर के बाद रतलाम निवेश क्षेत्र को मध्यप्रदेश का दूसरा प्रमुख औद्योगिक केंद्र माना जा रहा है। यह क्षेत्र औद्योगिक विकास की एक नई पहचान बनाएगा। रीजनल राइज कॉन्क्लेव रतलाम निवेश क्षेत्र को नई गति और दिशा देने का कार्य करेगा, जिससे यह क्षेत्र आने वाले वर्षों में औद्योगिक नक्शे पर एक मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा। मंत्री बोले: कॉन्क्लेव उद्योग, रोजगार और नवाचार का संगमएमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने बताया कि इस कॉन्क्लेव के माध्यम से रतलाम के निवेश क्षेत्र के लिए बड़ी मात्रा में निवेश प्रस्ताव आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्ष 2025 को ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’ घोषित किया है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में सात रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हो चुके हैं, जो पूरी तरह उद्योगों पर केंद्रित थे। लंच में रहेगा दाल बाफला व रतलाम सेवकॉन्क्लेव में आने वाले मेहमानों के लिए लंच में पारंपरिक दाल बाफले और रतलाम सेव रहेगी। भाजपा के नए जिला कार्यालय का होगा भूमिपूजनकॉन्क्लेव में शामिल होने आ रहे सीएम डॉ. मोहन यादव भाजपा के नए जिला कार्यालय का भी भूमिपूजन करेंगे। यह कार्यालय प्रतापनगर के पास बनना है। सीएम के साथ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि रतलाम में वर्तमान में भाजपा का कार्यालय पैलेस रोड पर है, लेकिन काफी छोटा है। पार्टी का नया कार्यालय बनाने को लेकर भाजपा ने 67 लाख 36 हजार रुपए में जमीन खरीदी है। पांच माह पहले इसकी रजिस्ट्री कराने प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी रतलाम आए थे। 24 हजार 600 वर्ग फीट में बनने वाले पार्टी के नए जिला कार्यालय की डिजाइन भी लगभग तैयार हो चुकी है। पिछले 7 कॉन्क्लेव में एक लाख 52 हजार करोड़ का निवेश आ चुका उज्जैन – मार्च 2024 जबलपुर – 20 जुलाई 2024 ग्वालियर – 28 अगस्त 2024 सागर – 27 सितंबर 2024 रीवा – 23 अक्टूबर 2024 नर्मदापुरम (होशंगाबाद) – 7 दिसंबर 2024 शहडोल – 16 जनवरी 2025

दैनिक भास्कर 27 Jun 2025 8:07 am

जींद में 2.31 करोड़ की धोखाधड़ी के 2 आरोपी काबू:राजस्थान के साइबर ठगों ने शेयर निवेश से डबल मुनाफे के जाल में फंसाया

हरियाणा के जींद में साइबर थाना पुलिस ने बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर दो करोड़ 31 लाख रुपए हड़पने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। नरवाना के भगत सिंह चौक निवासी सुरेश ने 15 मई को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंक से रिटायर्ड कर्मी है। दस अप्रैल को उसके वॉट्सऐप पर मैसेज आया। इस पर रमेश लिखा हुआ था। उसने अपना दोस्त रमेश चौधरी जान कर चैट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद उसने शेयर ब्रोकर अनूप मेहरा का नंबर दिया। अनूप ने बताया कि शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा है। उसने निवेश में हुए फायदे के स्क्रीन शॉट भी भेजे। जिसके बाद उसने एक फाइल भेजी। जिसे उसने डाउनलोड कर लिया। इसके माध्यम से उसने अपनी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन करवा लिया। निवेश के साथ साइट पर दिखता रहा मोटा मुनाफा 16 अप्रैल से उसने 50 हजार रुपए एनएफटी के जरिए डालने शुरू किए। राशि निवेश का सिलसिला नौ मई जारी रहा। निवेश राशि 50 हजार से चार लाख 70 हजार तक रही। निवेश के साथ उसका अच्छा मुनाफा साइट पर दिखाया जाता रहा। वह नौ मई तक दो करोड़ 31 लाख रुपए का निवेश कर चुका था। जब उसने राशि निकालने की कोशिश की तो उसे एक लाख 66 हजार 821 रुपए और जमा कराने के लिए कहा। जिस पर उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच में राजस्थान के अजमेर जिले के देव डूगरी मैदानगंज निवासी कार्तिक तथा किशनगढ़ निवासी इमामुद्दीन का नाम सामने आया। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jun 2025 6:33 am

व्यापारी ने इवेंट मैनेजर को भेजे थे 20 हजार, 6 आरोपियों को जेल

फार्म हाउस में पूल पार्टी के दौरान नाबालिग से दुष्कर्म मामले में इवेंट मैनेजर रिया उर्फ रितु यादव समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। रिया की सहयोगी माही फरार है। टीटी नगर पुलिस ने 18 जून को 14 वर्षीय किशोरी के लापता होने के बाद अपहरण का केस दर्ज किया था। दस्तयाब होने के बाद मामले में दुष्कर्म, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। जांच में सात लोगों को आरोपी बनाया गया।गिरफ्तार आरोपियों में रिया, उसका बॉयफ्रेंड नावेद खान, अनस खान, हनीफ शाह, व्यापारी मुकेश बालचंदानी और मुकेश हिरवानी हैं। पार्टी के नाम पर 20 हजार रुपए में बुक की थी विला जांच में सामने आया कि मुकेश ने विला फैमिली पार्टी के नाम पर बुक किया था। हमीदिया रोड पर उसकी जूते-चप्पल की दुकान है। उसने रिया के खाते में 3 बार में कुल 20 हजार रुपए ट्रांसफर किए-पहले 2000, फिर 14 हजार और अंत में 4000 रुपए। रिया, माही, मुकेश और नाबालिग पार्टी में पहुंचे थे। मुकेश ने बैरागढ़ निवासी अपने दोस्त कपिल को खाना लाने बुलाया था, जो वहीं रुक गया। पुलिस च्वॉइस विला के सीसीटीवी फुटेज जब्त करेगी और आरोपियों की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है ताकि पता चले कि पार्टी में और कौन-कौन शामिल था।

दैनिक भास्कर 27 Jun 2025 6:02 am

लखनऊ में डिजिटल अरेस्ट कर 47 लाख ठगे:चमड़ा व्यापारी से दो खातों में रुपए कराए ट्रांसफर, FIR

लखनऊ में चमड़ा व्यापारी को दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 47 लाख रुपए ठग लिए।ठगों ने हर बार की तरह व्यापारी को भी मुंबई के अंधेरी थाने में मुकदमा दर्ज होने की बात कह डरवाया था। गिरफ्तारी से बचाने के एवज में डिजिटल अरेस्ट कर दो खातों में पैसे मंगवा लिए।व्यापारी ने संदेह होने पर बेटी को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है। मनी लांड्रिंग में आधार कार्ड का इस्तेमाल होने का दावाविनयखंड निवासी चमड़े के व्यापारी रविंद्र वर्मा ने पुलिस को बताया कि 20 जून की सुबह 10.30 बजे एक नंबर से फोन आया।फोन करने वाले ने खुद को मुंबई अंधेरी थाने से होने का दावा किया। उसने कहा कि तुम्हारे आधार कार्ड का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए हो रहा है।इसके चलते अंधेरी थाने में तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके बाद फोन कट गई। वीडियो काल पर पुलिस वाले ने दी धमकी पीड़ित ने बताया कि फोन कटने के कुछ ही देर बाद वीडियो काल आई। दूसरी तरफ पुलिस की वर्दी में एक अधिकारी था। उसने कहा कि तुम मनी लांड्रिंग में शामिल है।गिरफ्तारी के आदेश मिले हैं। हम एक मौका देते हुए डिजिटल अरेस्ट कर रहे है। इसके विषय में किसी को बताया तो हमारी टीम गिरफ्तारी के लिए तुम्हारे घर पहुंच जाएगी।उस कहने पर दूसरे कमरे में चला गया और इस दौरान वह लोग वीडियो काल पर बने रहे। गिरफ्तारी से बचने के लिए दिए पैसे पीड़ित रविंद्र ने बताया कि ठगों के कहने पर उन्हें बैंक अकाउंट की डिटेल बताई। कहा कि अब सीबीआई के अधिकारी आपसे पूछताछ करेंगे।जिसके बाद खाते में रुपए कहां से आए और इनकम की जांच होगी। सब कुछ सही पाए जाने पर रुपए आपके खाते में वापस कर देंगे।जिसके बाद 21 जून को कथित सीबीआई अधिकारी ने बैंक जाकर रुपए ट्रांसफर करने को कहा। जिसके कहने पर इंडसइंड बैंक चिनहट ब्रांच से दो खातों में करीब 47 लाख रुपए जमा कर दिए।थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jun 2025 4:46 am

यूपी में एमएसएमई सम्मेलन:लखनऊ में डिप्टी सीएम बोले- लघु-मध्यम उद्योग देश की रीढ़, योगी सरकार में बदला निवेश का माहौल

लखनऊ के हयात होटल में एसोचैम द्वारा आयोजित दो दिवसीय एमएसएमई सम्मेलन की शुरुआत हुई। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पाठक ने कहा कि लघु और मध्यम उद्योग देश की रीढ़ हैं। उन्होंने बताया कि 2017 से यूपी सरकार इस सेक्टर को मजबूत कर रही है। बेहतर सड़कें, कानून व्यवस्था और बिजली आपूर्ति से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। सिंगल विंडो सिस्टम से एमएसएमई को राहत मिली है। पिछले इन्वेस्टर्स समिट में 4 लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए। ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों को सहायता की आवश्यकता कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और एसोचैम की चेयरपर्सन सुषमा पाल बर्लिया मौजूद रहीं। बर्लिया ने ओडीओपी योजना की प्रशंसा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों को अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बैंकों से एमएसएमई सेक्टर के लिए अधिक सहयोग की अपील की। उन्होंने ओडीओपी, यूनिटी मॉल और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का जिक्र किया। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने उद्यमियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने का सुझाव दिया। इन्वेस्ट यूपी के एडिशनल सीईओ शशांक चौधरी ने निवेश मित्र, निवेश सारथी और रामायण सर्किट जैसी पहलों के बारे में बताया।सम्मेलन में कपिल देव अग्रवाल, राजकमल यादव, देवराज सेन गुप्ता और सीए स्वीटी अग्रवाल सहित विशेषज्ञों ने एमएसएमई की चुनौतियों पर विचार रखे।

दैनिक भास्कर 27 Jun 2025 12:04 am

कृषि मंत्री ने किया इनक्यूबेशन सेंटर का निरीक्षण:जयपुर के कृषि विपणन संस्थान में किसानों और स्टार्टअप से संवाद, पौधारोपण भी किया

जयपुर स्थित चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान में कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर मुख्य अतिथि रहे। मंत्री ने सबसे पहले इन्कयूबेशन सेंटर की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने स्टार्टअप प्रतिनिधियों से बातचीत की। पीजीडीएम-आई.ई.वी विभाग के कृषि उद्यमिता उपवन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारियों ने मंत्री को संस्थान का परिचय दिया। मंत्री ने फैकल्टी सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने प्रगतिशील किसानों और किसान उत्पादक संगठनों से सीधा संवाद किया। इस दौरान किसानों की चुनौतियों और सुझावों पर चर्चा हुई। मंत्री ने पीजीडीएम-आई.ई.वी विभाग द्वारा छात्रों के लिए तैयार की गई पुस्तिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में संस्थान के महानिदेशक मुक्तानंद अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में महानिदेशक ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 26 Jun 2025 8:46 pm

भांडेर मंडी में व्यापारी से मारपीट, लात-घूंसे चलाए:8-10 बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी, CCTV में कैद हुई घटना

दतिया के भांडेर कृषि उपज मंडी में एक बार फिर असामाजिक तत्वों का आतंक देखने को मिला है। गुरुवार शाम को एक CCTV फुटेज वायरल हुआ, जिसमें 8-10 की संख्या में आए बदमाश व्यापारी अरुण गुप्ता के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। बदमाशों ने लात-घूंसे चलाए और जान से मारने की धमकी दी। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है, लेकिन फुटेज गुरुवार शाम को सामने आया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। 17 दिन में दूसरी घटनामंडी में पिछले 17 दिन में यह दूसरा हमला है। इससे पहले 9 जून को कृषक मयंक यादव से फसल खरीदी को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें व्यापारी उदय राजपूत से मारपीट की गई थी। उस वक्त व्यापारियों ने मंडी बंद कर दी थी और एसडीएम सोनाली राजपूत के समझाइश के बाद ही नीलामी दोबारा शुरू हो सकी थी। इस बार भी हमला होते ही व्यापारियों ने विरोध जताते हुए मंडी की नीलामी रोक दी और मंडी कार्यालय पहुंचे। हालांकि डर के कारण किसी व्यापारी ने पुलिस में लिखित शिकायत नहीं की। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस सुरक्षा नहीं दे रही, जिससे लगातार डर का माहौल बना हुआ है। CCTV में कैद हुई पूरी घटनाघटना मंडी थाने से कुछ ही दूरी पर हुई, लेकिन कोई पुलिस गश्त मौके पर नहीं पहुंची। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने व्यापारी को घेरकर मारपीट की और धमकी दी। इसके बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन ने कहा- कार्रवाई होगीएसडीएम सोनाली राजपूत ने कहा कि पहले भी व्यापारियों की शिकायत पर मंडी थाने को निर्देश दिए गए थे। इस बार अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, फिर भी एसडीओपी से बात की जाएगी। भांडेर की प्रभारी एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने कहा कि थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।, फसल बुआई के लिए बन रहा अनुकूल माहौल

दैनिक भास्कर 26 Jun 2025 8:19 pm

रायगढ़ में व्यापारी के घर से 43 लाख की चोरी:4 सोने के बिस्किट समेत कैश पार, CCTV का DVR भी साथ ले गए

रायगढ़ जिले के​​​ अतिथि बुटिक भवन कोतरा में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी अनूप अग्रवाल के घर चोरी हुई है। चोरों ने घर की अलमारी से 40 लाख रुपए मूल्य के चार सोने के बिस्किट और 3 लाख 40 हजार कैश चुरा लिए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय अनूप अग्रवाल 22 जून को अपनी पत्नी श्यामा अग्रवाल के साथ किसी काम से रायगढ़ से बाहर गए थे। इस दौरान उनका बेटा आदित्य अग्रवाल घर पर था। आदित्य अक्सर अपने दोस्त पंडित धीरज के साथ घर पर ही रहता था। घटना की रात आदित्य और धीरज ने पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक मंगाकर खाया और सो गए। घर में काम करने वाले गणेश बसोड़, राहुल बसोड़ और नौकरानी रेखा महंत भी उस रात मौजूद नहीं थे। सोने के बिस्किट और नगदी गायब सोमवार सुबह धीरज उठकर अपने घर चला गया। अगले दिन आदित्य की तबीयत खराब हो गई, तो उसे शाम को डॉक्टर के पास ले जाया गया। मंगलवार को आदित्य को अपने माता-पिता को झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से लाना था। इसी दौरान वह जब घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में गया, तो देखा कि अलमारी से चार सोने के बिस्किट गायब हैं। रात में माता-पिता घर लौटे, तो आदित्य ने उन्हें घटना की जानकारी दी। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे अनूप अपने घर के नीचे स्थित ऑफिस में गए, जहां उन्होंने देखा कि वहां की अलमारी का दरवाजा भी खुला है। उसमें रखे 3 लाख 40 हजार रुपए कैश और दो पुरानी अंगूठियां भी गायब हैं। CCTV सिस्टम भी चोरी अनूप और उनकी पत्नी घर में ही अतिथि बुटिक चलाती हैं। उन्होंने जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पाया कि DVR और POE उपकरण गायब हैं। कैमरों की तारें अस्त-व्यस्त पड़ी थीं। इससे यह स्पष्ट हो गया कि अज्ञात चोर ने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की जांच जारी घटना की सूचना पर अनूप ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस मामले में डीएसपी सुशांत बनर्जी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। साइबर सेल, फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड सहित पुलिस की टीम जांच में जुटी है। सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 26 Jun 2025 6:57 pm

हापुड़ में व्यापारियों की मांग:बस स्टॉपेज और वेयरहाउस चालू करने समेत कई मुद्दों पर डीएम ने दिए निर्देश

हापुड़ में जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय के समक्ष उद्यमियों ने एमजी रोड हापुड़ के औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नाला निर्माण की मांग उठाई। डीएम ने यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने शहर में पार्किंग की समस्या उठाई। महामंत्री संजय अग्रवाल ने रोडवेज बसों का हापुड़ में स्टॉपेज की मांग रखी। मंडी समिति द्वारा वेयरहाउस को चालू करने का प्रस्ताव दिया गया। बिजेंद्र पंसारी ने नगरपालिका से जुड़े मुद्दे उठाए। अन्य व्यापारी नेताओं ने बृजघाट, गढ़, छावनी और पिलखुवा की समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की। वर्तमान में दिल्ली से लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद जाने वाली बसें बाबूगढ़ छावनी, कुचेसर, सिंभावली और बक्सर के अंदर न जाकर बाईपास से निकल रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। परिचालक यात्रियों को बाईपास पर उतार देते हैं या बस में बैठने से मना कर देते हैं। बाईपास पर उतरने से यात्रियों की सुरक्षा भी जोखिम में है। वेयर हाउस खुलवाने की मांग नवीन मंडी स्थल हापुड़ में स्थित वेयरहाउस कई वर्षों से बंद होने से व्यापारियों को भंडारण की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गढ़ रोड से ततारपुर बाईपास तक साइट रोड पर प्रकाश व्यवस्था की मांग भी रखी गई। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए अगली बैठक से पहले इनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, एडीएम संदीप कुमार, संजय अग्रवाल, बिजेंद्र पंसारी, नेत्रपाल सिंह,संतोष गोयल, प्रवीण वर्मा, संजय कंसल, जितेन्द्र गोयल, दीपांशु गर्ग, राकेश पंसारी समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 26 Jun 2025 5:23 pm

कोंडागांव के हस्तशिल्प को मिलेगी नई पहचान:छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष ने किया दौरा, शिल्पकारों को डिजिटल मार्केटिंग का सुझाव

कोंडागांव जिले में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने बेलमेटल शिल्पकारों से संवाद कर स्थानीय कला को वैश्विक मंच पर ले जाने की दिशा में नई संभावनाएं जताई, वहीं दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन ने 12 से 26 जून तक नशामुक्ति और यातायात जागरूकता अभियान चलाकर सुरक्षित, संयमित समाज की ओर मजबूत कदम बढ़ाया। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने गुरुवार को कोंडागांव का दौरा किया। उन्होंने शबरी एम्पोरियम का निरीक्षण किया। इस दौरान बेलमेटल शिल्पकारों से सीधा संवाद किया। राजपूत ने शिल्पकारों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की शिल्पकला राज्य की पहचान है। वैश्विक बाजार में इसकी अच्छी संभावनाएं हैं। बाजार की मांग के अनुसार शिल्प में नवाचार जरूरी है। अध्यक्ष ने शिल्पकारों को ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया का उपयोग करने की सलाह दी। बोर्ड शिल्पकारों को बेहतर बाजार और उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कार्यालय अधिकारियों के साथ कार्यप्रणाली की समीक्षा भी की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बेलमेटल शिल्पी पंचुराम सागर मौजूद रहे। राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रदीप सागर, शब्बीर नाग और संतोष नाग भी उपस्थित थे। बोर्ड मुख्यालय के मुख्य महाप्रबंधक शंकरलाल धुर्वे, कोंडागांव के प्रबंधक अनिरुद्ध और अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए। कोंडागांव में नशामुक्ति और यातायात जागरूकता अभियान वहीं, कोंडागांव पुलिस ने नशामुक्त और सुरक्षित समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस ने 12 से 26 जून 2025 तक जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशामुक्ति और यातायात जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस कर्मियों के साथ स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। रैली के जरिए नशामुक्ति का दिया संदेश अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस (26 जून) पर कोंडागांव के रायपुर चौक से एक विशाल रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के जरिए लोगों को नशामुक्ति और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया। नशामुक्ति अभियान में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत और रैलियां आयोजित की गईं। बैनर और पोस्टर के माध्यम से जनजागरूकता फैलाई गई। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, मंदिर समितियों और व्यापार मंडलों की मदद से 60 से अधिक बैठकें की गईं। 1500 से ज्यादा छात्रों को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी यातायात जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग और मोबाइल फोन से बचने की सलाह दी गई। जिले के 30 से अधिक स्कूलों में 1500 से ज्यादा विद्यार्थियों को यातायात नियमों और दुर्घटना रोकथाम की जानकारी दी गई।

दैनिक भास्कर 26 Jun 2025 5:21 pm

आगामी त्योहारों से पहले प्रशासन सतर्क:डीएम-एसपी ने धर्मगुरुओं और व्यापारियों से की सहयोग की अपील, कहा- अफवाहों से बचें

प्रतापगढ़ जिले में आगामी त्योहारों के दौरान शांति, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल, क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं और व्यापारियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों को शांति और भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और ऐसी स्थिति में तुरंत प्रशासन को जानकारी दें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है, लेकिन जनसहयोग से ही सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत किया जा सकता है। बैठक में प्रतिभागियों ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और मिल-जुलकर त्योहार मनाने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 26 Jun 2025 5:18 pm

यूपी में बहेगी रोजगार की गंगा, पोलैंड की कंपनी उन्नाव में करेगी 1500 करोड़ का निवेश

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी और शानदार खबर है! अब राज्य में रोजगार के नए अवसर खुलने वाले हैं, क्योंकि पोलैंड की एक बड़ी कंपनी ‘कैन पैक’ (Can Pack) उन्नाव में 1500 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश करने जा रही है। इस निवेश से उन्नाव की ‘सरस्वती हाई-टेक सिटी’ में एक अत्याधुनिक …

न्यूज़ इंडिया लाइव 26 Jun 2025 3:48 pm

बदायूं में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी:अमर ज्योति कंपनी के मालिकों को तलाशेगी एसटीएफ, इनाम की धनराशि भी बढ़ेगी

बदायूं में करोड़ों की ठगी करके फरार हुए अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी के मालिक शशिकांत मौर्य और उसके भाई सूर्यकांत की तलाश में यूपी एसटीएफ जुटाने की तैयारी अफसर कर चुके हैं। जहां एक ओर इन शातिर इनामिया भाइयों पर इनाम दोगुने से चार गुना करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं इनाम की धनराशि के मद्देनजर सर्च एजेंसियां भी इन शातिरों की फरारी का किला ढहाकर धरपकड़ को जुटाई जा रही हैं। दरअसल, शशिकांत और सूर्यकांत की गिरफ्तारी के नाम पर लोकल पुलिस फेल साबित हो चुकी है। वजह है कि इनके एनबीडब्ल्यू (नॊन बेलेवल वारंट) होने के बाद पुलिस टीमें प्रयागराज व लखनऊ के बीच छिपे इन शातिरों को नहीं पकड़ सकी है। ऐसे में अफसरों को भी आभास है कि केवल पुलिस टीमों के भरोसे इनकी गिरफ्तारी संभव नहीं है। ऐसे में दोनों शातिरों पर इनाम घोषित करने के साथ ही एजेंसियों को इनकी गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस लिहाज से जहां एसएसपी की ओर से दोनों भाइयों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। वहीं अब डीआईजी को इनाम की धनराशि दोगुनी करने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जबकि इसके बाद एडीजी बरेली जोन के स्तर से इनाम की धनराशि बढ़ाई जाएगी। ताकि अन्य एजेंसियां भी इन शातिरों की गिरफ्तारी में जुट जाएं। ये है पूरा मामलादरअसल, अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी बदायूं में कई साल से एक्टिव थी और निवेश के नाम पर लोगों की रकम एजेंट्स के माध्यम से इकट्ठी कर रही थी। अधिवक्ता से लेकर बड़े व छोटे व्यापारियों समेत रोज कमाने-खाने वाले तबके के लोगों ने अपनी बचत का निवेश इस कंपनी में किया। जबकि ठीकठाक रकम एकत्र होने पर यह कंपनी भाग निकली। यहां की प्रापर्टी भी बेचने की साजिश रची गई, हालांकि फिलहाल प्रापर्टी खरीद-फरोख्त पर प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है। इसी बीच दोनों शातिर भाइयों समेत इनके कुछ एजेंट्स के खिलाफ चार एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं। जबकि सैकड़ों तहरीरें पुलिस को ऐसी मिली हैं, जिनमें दोनों दगाबाज घोषित हुए हैं। एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने बताया कि दोनों फरार शातिरों पर इनाम की राशि बढ़ाई जाएगी, प्रस्ताव भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 26 Jun 2025 8:51 am

पारिवारिक कलह से परेशान ऑटो पार्ट्स व्यापारी ने खाया जहर:सुसाइड नोट में पत्नी और ससुर पर प्रताड़ना का आरोप, इलाज के दौरान मौत

उन्नाव शहर के हिरन नगर मोहल्ले में घरेलू कलह से परेशान एक युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान शाह मोहम्मद (42) पुत्र सलीम अहमद के रूप में हुई है। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले ने तूल पकड़ लिया है क्योंकि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पत्नी नाजमा खातून और उसके पिता मकबूल खान को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। सुसाइड नोट में साफ आरोप: “मरता हुआ इंसान झूठ नहीं बोलता”शाह मोहम्मद द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट ने मामले को गंभीर बना दिया है। नोट में लिखा गया है— मोहम्मद उर्फ शानू नाजमा खातून और मकबूल खान की वजह से खुदकुशी कर रहे हैं। इन दोनों बाप-बेटी ने इतना प्रताड़ित किया है कि हम वक्त से पहले जान दे रहे हैं। नाजमा ने अपनी शिकायत में सारी बातें झूठ लिखी हैं। हमारा कोई ट्रांसपोर्ट का पापर्री या इल्लीगल काम नहीं है। हम एक बेरोजगार आदमी हैं। मरता हुआ इंसान कभी झूठ नहीं बोलता। मेरी मां और भाइयों समीर अहमद और जाहिर अहमद को झूठा फंसाया जा रहा है। पत्नी और ससुर के खिलाफ FIR, जांच शुरूमृतक के परिजनों ने पत्नी नाजमा खातून और ससुर मकबूल खान के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया- मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में केस दर्ज किया गया है। सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और मोबाइल व कॉल डिटेल्स की भी जांच कराई जा रही है। 10 साल पहले हुई थी शादी, 2.5 साल से पत्नी मायके में थीशाह मोहम्मद की शादी करीब 10 साल पहले लखनऊ की नाजमा खातून से हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच तनाव शुरू हो गया था। परिजनों के मुताबिक नाजमा बीते ढाई साल से मायके में रह रही थी और लगातार फोन पर शाह मोहम्मद को मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। आर्थिक संकट और घरेलू तनाव बना जानलेवापरिजनों का कहना है कि शाह मोहम्मद की हाईवे पर ऑटो पार्ट्स की एक छोटी सी दुकान थी, लेकिन आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। घरेलू तनाव के चलते वह पहले से ही मानसिक रूप से अस्थिर चल रहा था। लगातार तनाव और प्रताड़ना ने उसे यह खौफनाक कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।

दैनिक भास्कर 26 Jun 2025 8:31 am

शिक्षक ने भाई के साथ मिलकर 1.42 करोड़ ठगे:बलौदाबाजार में शेयर बाजार में निवेश का झांसा, कहा- 2 साल में डबल मुनाफा होगा

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सरकारी शिक्षक और उसके भाई ने मिलकर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी दो साल में पैसा दोगुना करके लौटाने का झांसा देते थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब थाना कसडोल में आरोपियों के खिलाफ दो लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने अपने परिवार के सदस्यों की मदद से एक पूरा फर्जी नेटवर्क तैयार किया था, जिसकी मदद से उन्होंने कसडोल, लवन, गिधौरी, महासमुंद, शिवरीनारायण और रायगढ़ जैसे क्षेत्रों के कई लोगों को निशाना बना चुके हैं। ऐसे पता चली ठगों की करतूत कसडोल थाने में कटगी निवासी गोपाल प्रसाद देवांगन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी ग्राम कटगी बस स्टैंड में एल्युमिनियम स्टील वर्कशॉप की दुकान है। 25 अगस्त 2023 को ग्राम महकम निवासी रामनारायण साहू से रेलिंग के काम के सिलसिले में उनकी पहचान हुई। इसके बाद रामनारायण और उसके साथियों ने गोपाल को शेयर मार्केट में निवेश कर दो साल के भीतर दोगुना रिटर्न का झांसा दिया। इस झांसे में आकर गोपाल ने अलग-अलग तारीखों में नगद, फोन-पे और अन्य माध्यमों से कुल 19,43,000 रुपए आरोपियों को दे दिए। दोनों ने कई जिलों में 1.42 करोड़ की धोखाधड़ी की वहीं, रामनारायण ने इसी तरह गोपाल प्रसाद देवांगन के दोस्त राजेश कुमार देवांगन और अनिल कुमार प्रजापति को भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर दो साल में रकम दोगुनी कर लौटाने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर आरोपियों ने इनसे भी मोटी रकम हड़प ली। इस पूरे मामले में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कुल 40 लाख 82 हजार रुपए की ठगी कर ली। साल 2024 में भी आरोपियों ने इसी तरह की ठगी को अंजाम दिया था। उन्होंने राजकुमार यदु से भी शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 82 लाख रुपए की ठगी की थी। जांच टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ा इसके बाद आरोपियों को पकड़ने जांच टीम बनाई गई। टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी रामनारायण साहू और उसके भाई हेमंत साहू को गिरफ्तार कर लिया है। टीम दोनों आरोपियों के बैंक खातों और संपत्ति की जांच कर रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपी रामनारायण खुद को विभिन्न संस्थाओं जैसे कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली जर्नलिज्म एंड इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट और भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा से जुड़ा बताता था। ठगी की गई राशि को वह अलग-अलग फर्जी संस्थाओं के नाम पर निवेश करता था। आरोपियों के खिलाफ कसडोल और मंदिर हसौद थाने में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं। .................................. ठगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... फर्जी-NGO बनाकर छत्तीसगढ़ समेत देशभर में 150 करोड़ की ठगी:ठेका दिलवाने का देते थे झांसा, मास्टरमाइंड-दंपती के पास 26 फ्लैट,ढाई करोड़ की रेंज-रोवर भी फर्जी NGO बनाकर CSR फंड से करोड़ों का ठेका दिलाने के नाम पर 15 राज्यों में 150 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड रत्नाकर उपाध्याय और संस्था की डायरेक्टर अनिता उपाध्याय को जशपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दिल्ली में 'राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन' नाम से एक फर्जी एनजीओ रजिस्टर कराया था। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 26 Jun 2025 8:03 am

एपल का AI स्टार्टअप परप्लेक्सिटी को खरीदने का प्लान:₹1.21 लाख करोड़ में हो सकती है डील; ऐसा हुआ तो ये कंपनी की सबसे बड़ी खरीद होगी

टेक दिग्गज एपल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप परप्लेक्सिटी को खरीदने का प्लान बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों के बीच यह डील 14 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1.21 लाख करोड़ रुपए में हो सकती है। अगर ये डील हुई, तो ये एपल की अब तक की सबसे बड़ी खरीद होगी। इससे पहले एपल ने 2014 में 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 25,974 करोड़ रुपए में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बीट्स को खरीदा था। क्या है परप्लेक्सिटी? परप्लेक्सिटी एक AI बेस्ड सर्च इंजन है, जो रियल-टाइम में सवालों के जवाब देता है और बातचीत की तरह काम करता है। ये स्टार्टअप AI की दुनिया में तेजी से नाम कमा रहा है। अभी ये डील शुरुआती दौर में है। एपल के मर्जर एंड एक्विजिशन (MA) हेड एड्रियन पेरिका, सर्विसेज चीफ एडी क्यू और AI टीम के बड़े लोग परप्लेक्सिटी के साथ कई बार मीटिंग कर चुके हैं। हालांकि, अभी इस डील को लेकर दोनों कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एपल को क्यों चाहिए परप्लेक्सिटी? पार्टनरशिप भी कर सकती है एपल रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एपल पूरी कंपनी खरीदने के बजाय परप्लेक्सिटी के साथ पार्टनरशिप भी कर सकती है। परप्लेक्सिटी की AI टेक्नोलॉजी को सफारी ब्राउजर में सर्च ऑप्शन के तौर पर भी जोड़ा जा सकता है, या सिरी को और स्मार्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल के साथ एपल की डील खतरे में इसके अलावा गूगल के साथ एपल की 20 बिलियन डॉलर की सर्च डील खतरे में है, क्योंकि अमेरिकी कोर्ट में इसकी जांच चल रही है। ऐसे में AI बेस्ड सर्च की ओर बढ़ रही दुनिया में परप्लेक्सिटी एपल के लिए एक नया रास्ता खोल सकती है। सैमसंग भी कर रही परप्लेक्सिटी के साथ बातचीत इसके अलावा खबर है कि सैमसंग भी परप्लेक्सिटी के साथ पार्टनरशिप करने के करीब है। अगर ऐसा हुआ तो एपल के लिए रास्ता मुश्किल हो सकता है और उसे जल्दी कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। फिलहाल, एपल और परप्लेक्सिटी के बीच डील सिर्फ चर्चा में है, लेकिन अगर ये सच हुई, तो AI की दुनिया में एपल का दबदबा बढ़ सकता है।

दैनिक भास्कर 21 Jun 2025 3:03 pm

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट! जानिए वो 5 कारण, जिनसे निवेशक हैं चिंतित

पिछले बंद (81,691.98) के मुकाबले सेंसेक्स आज 80,427.81 के स्तर पर खुला, जो करीब 1300 प्वाइंट यानी 1.6 प्रतिशत की गिरावट...

आउटलुक हिंदी 13 Jun 2025 12:00 am

एफपीआई ने जून में दिखाई बिकवाली की होड़, शेयर बाजार से 8,749 करोड़ की निकासी

मई में जोरदार निवेश करने के बाद विदेशी निवेशकों ने इस महीने के पहले सप्ताह में भारतीय इक्विटी बाजारों...

आउटलुक हिंदी 8 Jun 2025 12:00 am

रेपो रेट में बड़ी कटौती और सीआरआर में बदलाव के बाद बाजार झूमा, निफ्टी ने फिर पार किया 25,000 का स्तर

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त उत्साह...

आउटलुक हिंदी 6 Jun 2025 12:00 am

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

'एक रात के 5 लाख' क्या इस महंगाई की वजह बने हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

राजस्थान अपने खूबसूरत किलों और महलों के लिए विश्वभर में जाना जाता है। कला और संस्कृति के इस अनूठे संगम, शाही ठाठ बाठ समेत राजपुताना वास्तुकला का आनंद उठाने दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक यहां आते हैं..........

मनोरंजन नामा 20 Jun 2024 10:00 pm

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm