SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

22    C

डिजिटल समाचार स्रोत

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत अच्छा इंसान बताया, व्यापार समझौते का दिया संकेत

ग्योंगजू। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक बहुत ही अच्छा इंसान बताया, साथ ही संकेत दिया कि भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता जल्द ही हो सकता है। दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन में प्रतिनिधियों के भोजन समारोह […] The post डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत अच्छा इंसान बताया, व्यापार समझौते का दिया संकेत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 29 Oct 2025 10:53 pm

कैलारस में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान:हाथ ठेला, गुमठी और फुटपाथ पर व्यापार करने वालों को जगह देकर कराया विस्थापित

कैलारस शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित बाजार व्यवस्था से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अतिक्रमण हटाने के बाद अब प्रशासन शहर के व्यापारियों को व्यवस्थित रूप से बसाने और बाजार को सुचारू बनाने में जुट गया है। इसी के तहत मंगलवार को तहसीलदार नरेश शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने व्यापक सफाई और विस्थापन अभियान चलाया। अनाज मंडी में चला सफाई अभियान कैलारस अनाज मंडी परिसर में दोपहर के समय तहसीलदार नरेश शर्मा ने नगर परिषद और राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। मंडी क्षेत्र में फल और सब्जी के थोक व्यापारियों के लिए नई जगह तय की जा रही है, ताकि उनका काम आसानी से चल सके और ट्रैफिक जाम की दिक्कत खत्म हो। विस्थापित ठेले वालों के लिए नई जगह तैयार इसी तरह, अतिक्रमण हटाने के बाद ठेला और घूम-घूमकर सामान बेचने वाले विक्रेताओं के लिए बस स्टैंड के पास नई जगह तैयार की जा रही है। नगर परिषद और राजस्व विभाग की टीम ने मिलकर वहां की जमीन की सफाई कर ठेले लगाने के लिए जगह बना दी है। हाईवे जाम से मिलेगी राहत तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई नेशनल हाईवे 552 पर लगने वाले लगातार जाम की समस्या को खत्म करने के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि व्यापारियों और आम लोगों दोनों के हितों का ध्यान रखते हुए शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाया जाए।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 8:17 pm

बांसवाड़ा में 9लाख लूट के मामले में मुनीम पर शक:पुलिस की जांच में लुटेरे नहीं दिखे, व्यापारी की रकम लेकर लौट रहा था

बांसवाड़ा शहर के राजतालाब थाना क्षेत्र के एक व्यापारी के मुनीम से 9 लाख रुपए की लूट हो गई। घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रहीं हैं। जानकारी मिलते ही राजतालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जांच में लूट के सबूत नहीं मिले थाना अधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी प्रबुद्ध व्यास ने मुनीम पर शक जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मुनीम पलाश पटेल ने एचडीएफसी बैंक से 9 लाख नकद निकाले थे। मुनीम ने बताया कि बैंक से निकलने के बाद उसके साथ बाहुबली कॉलोनी से आते हुए मोटरसाइकिल सवारों ने लूट कर ली। पुलिस की जांच में घटनास्थल पर किसी तरह की वारदात के सबूत नहीं मिले हैं। न ही किसी ने लूट होते देखी। पुलिस जांच में पाया गया कि मुनीम के बताए अनुसार कोई झड़प या छीना-झपटी की घटना कैमरों में दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल मुनीम से गहन पूछताछ की जा रही है तथा अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह मामला लूट का है या मुनीम ने झूठी कहानी बताई है। 500 मीटर की दूरी तय करने में लगे 8 मिनट थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि अनुसंधान चल रहा है। शुरुआती पूछताछ में व्यापारी का मुनीम पलाश बता रहा है कि वह बाहुबली कॉलोनी से निकला है। वहां लगे सीसीटीवी खंगाले तो सामने आया कि वह मोटरसाइकिल से 500 मीटर की दूरी तय करने में 8 मिनट लगाता है। इसके बीच का कोई सीसीटीवी नहीं मिल रहा है।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 7:56 pm

सीकर में भाजपा के सम्मेलन में पहुंचे राज्यसभा सांसद तिवाड़ी:बोले:- वोकल फाॅर लोकल से बनेगा आत्मनिर्भर भारत, छोटे व्यापारियों को आगे बढ़ाना जरुरी

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत सीकर विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन आज जैन भवन में संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी थे। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने की। सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक अनिल धींवा, पिपराली प्रधान बनारसी देवी, जिला उपाध्यक्ष नेमीचंद कुमावत, जितेंद्र सिंह कारंगा, जिला महामंत्री राजेश रोलन, जिला मंत्री प्रभु सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुरेश सैनी बतौर अतिथि मंच पर मौजूद थे। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश को हर क्षेत्र में सेल्फ डिपेंड बनाने की दिशा में काम कर रही है। भारत आज फाइनेंशियल, टेक्निकल, डिफेंस और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। छोटे व्यापारियों को मुख्यधारा में लाने के लिए स्थानीय देशी प्रोडक्ट को काम में लेना शुरु करें। सम्मेलन में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं बल्कि एक बड़ा राष्ट्रीय आंदोलन है, इसका उद्देश्य देश की फाइनेंशियल और सोशल एबिलिटी को मजबूत करना है। इस अभियान की मूल भावना भारत की जड़ों, कौशल और स्थानीय उत्पादन का विकास करना है। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने कहा कि आने वाला समय भारत का समय है। भारत अपनी शक्ति, परिश्रम और स्वदेशी उत्पादों के बल पर विश्व मंच पर ज्यादा सशक्त होकर उभर रहा है। स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा देने और युवा व्यापारियों को प्रोत्साहित करने की जरुरत है। सम्मेलन में कार्यकर्त्ताओं व नागरिकों ने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को जन-जन तक पहुँचाने एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस दौरान सरपंच गौतम चनेजा, संतोष मूंड, भवानी शंकर, महेंद्र नारनोलिया, दिनेश शर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधि और विभिन्न मोर्चों के‌ पदाधिकारी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 7:12 pm

मानसा में ढाबे पर देह व्यापार का भंडाफोड़:5 महिलाओं समेत 8 लोग अरेस्ट, महिला कर रही थी अवैध धंधे का संचालन

पंजाब के मानसा जिले की बरेटा पुलिस ने एक ढाबे पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ढाबे पर रेड करके 5 महिलाओं सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बरेटा के गांव किशनगढ़ और बहादुरपुर रोड पर स्थित एक ढाबे पर की गई। बरेटा पुलिस थाना इंचार्ज मेला सिंह ने बताया कि उन्हें किशनगढ़-बरेटा रोड पर एक ढाबे में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, एक महिला इस ढाबे का संचालन कर रही थी और इसकी आड़ में यह अवैध गतिविधि चल रही थी। 5 महिलाएं पकड़ी गई सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा और 5 महिलाओं समेत 8 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें बुढलाडा की कोर्ट में पेश किया गया।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 5:59 pm

निवेशकों के लिए फिर चमकी सिल्वर: अगले एक साल में 50% तक रिटर्न की उम्मीद

चांदी की कीमतों में हाल की गिरावट के बावजूद निवेशकों के लिए यह फिर से आकर्षक विकल्प बन रही है। विश्लेषकों का अनुमान है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिल्वर अगले एक साल में 50% तक रिटर्न दे सकती है। बढ़ती औद्योगिक मांग और आपूर्ति घाटा कीमतों में तेजी के संकेत दे रहे हैं।

प्रातःकाल 29 Oct 2025 5:19 pm

इंडिया-यूएस व्यापार समझौते की सुगबुगाहट; सेंसेक्स में लौटी चमक

भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद से भारतीय बाजार में रौनक लौट आई है। ट्रंप के बयान के बाद टेक्सटाइल और सीफूड शेयरों में तेज़ उछाल देखने को मिला है।

प्रातःकाल 29 Oct 2025 3:55 pm

झज्जर के सिटी थाने पहुंचे व्यापारी:शहर में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर जताया रोष, बोले- इन हालात में कैसे करें व्यापार

झज्जर शहर में दो दिन पहले बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी के कारण व्यापारी सुरक्षा को लेकर पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। सिटी और सदर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित राधेश्याम ज्वेलर्स की दुकान में पलभर में लाखों रुपए के जेवरात चोरी हो गए थे। घटना सोमवार दिन की है, जिसके बाद बुधवार को झज्जर के सभी स्वर्णकार पुलिस स्टेशन पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। शहर में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर बुधवार को व्यापारी सिटी थाने पहुंचे और अपना विरोध जाहिर किया। व्यापारियों का कहना था कि शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से दुकानदारों में भय का माहौल है। हालात ये हो गए हैं कि दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। झज्जर शहर पुलिस स्टेशन एसएचओ सरिता ने स्वर्णकारों को आश्वासन दिया है कि पुलिस टीम चोरों की तलाश में लगी है, जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनसे रिकवरी करवाई जाएगी। इस दौरान जयपाल लांबा, केशव सिंघल, राकेश अरोड़ा, प्रमोद बंसल सहित शहर के कई व्यापारी और स्वर्णकार मौजूद रहे। सभी ने कहा कि “अगर व्यापारी सुरक्षित नहीं रहेंगे तो व्यापार कैसे चलेगा। उन्होंने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात वहीं, दुकान मालिक राधेश्याम ने बताया कि चोरी की यह वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हुई है। फुटेज में एक महिला और एक पुरुष दुकान से गहने लेकर बाहर निकलते और उसके बाद रिक्शा में बैठकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मालिक का कहना है कि ये चोर पहले भी दुकान से सामान चोरी कर चुके हैं। वारदात इतनी सफाई से हुई कि दुकानदार को शाम तक इसका अंदाजा तक नहीं हुआ। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, जिसमें एक युवक महिला के साथ दुकान में आता है और कुछ ही मिनटों में सुनियोजित ढंग से सोने के आभूषणों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो जाता है। कैसे दिया वारदात को अंजामदुकानदार राधेश्याम ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे एक महिला के साथ एक युवक दुकान में आया और चांदी के जेवर देखने की बात कही। महिला चांदी के गहने देखने लगी, जबकि युवक बार-बार अलग-अलग डिज़ाइन दिखाने का अनुरोध करता रहा। दुकानदार जब ऊपरी शेल्फ से कुछ सामान निकालने के लिए सिर ऊपर उठाकर देखने लगा, तभी युवक ने मौके का फायदा उठाया। उसने सामने रखे सोने के जेवरों के डिब्बे को उठाकर महिला को थमा दिया और दोनों बड़ी सहजता से दुकान से बाहर निकल गए। कुछ ही देर में जेवर चुरा फरार हुए महिला व पुरुषकुछ ही मिनटों में वे दोनों ई-रिक्शा में सवार होकर मुख्य सड़क की ओर निकल गए। दुकानदार को चोरी की जानकारी तब मिली जब शाम को वह जेवरों की गिनती कर रहा था। तब उसने देखा कि सोने के गहनों वाला एक पूरा डिब्बा गायब है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक बड़ी सफाई से महिला साथी की मदद से डिब्बा उठाकर उसे थमा देता है। दोनों फिर आराम से निकल जाते हैं। दुकानदार ने फुटेज पुलिस को सौंप दी है, जिससे जांच में मदद मिल रही है। 15 से 20 लाख रुपए के जेवर चोरीपीड़ित राधेश्याम ने बताया कि चोरी हुए सोने के गहनों की कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपए हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दी और फुटेज सौंपे। उनका कहना है कि दुकान सिटी व सदर थाना के बीचोंबीच स्थित है, फिर भी इतनी निडरता से हुई यह चोरी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 2:48 pm

Silver Rate: और कितना गिरेगी चांदी? क्या अभी निवेश करना सही है, पिछले 25 साल में कितने बदले चमकीली धातु के रेट

Silver Rate in India: हाल के दिनों में रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद चांदी (Silver) में पिछले 10 दिनों में 31000 रुपए तक ‍की गिरावट दर्ज की गई है। 14 अक्टूबर को चांदी के भाव 1 लाख 78 रुपए प्रति किलो थे। दरअसल, चांदी में पिछले कुछ दिनों से जारी उतार-चढ़ाव ...

वेब दुनिया 29 Oct 2025 2:30 pm

क्यों घट रहे हैं सोने के दाम, सोने में निवेश के लिए कितना सही है समय?

Gold Rates in India : सोने के दामों में धनतेरस के बाद से लगातार गिरावट आ रही है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार, कमोडिटी बाजार के साथ ही सराफा बाजार में भी सोना दबाव में दिखाई दे रहा है। हालांकि आज भारतीय कमोडिटी मार्केट एमसीएक्स पर इसमें कुछ तेजी आई। लेकिन बाजार रेजबाउंड कहा जा सकता है। देश में बुधवार को 24 कैरेट सोने के दाम 1,21,580 रुपए प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोना 1,11,450 प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। 10 कैरेट सोने के दाम 91,190 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं MCX पर सोने का भाव अपने ऑल-टाइम हाई यानी 1,32,294 रुपए प्रति 10 ग्राम से गिरकर अब आज समाचार लिखे जाने तक सोना 1,20,676 पर आ गया है। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने के बीच सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में मांग कम होने के कारण धातुओं के दामों में कमी आ रही है। वैश्विक बाजारों में भी सोना 4,000 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया। RBI का बड़ा फैसला : इस बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सॉवरेन गोल्ड बांड 2020-21 सीरीज-1 से बगैर मैच्योरिटी के भी पैसे निकालने की अनुमति दे दी है। निवेशक इस गोल्ड बॉन्ड को 28 अक्टूबर 2025 से समय से पहले रिडीम कर सकते हैं। जब यह सीरीज लॉन्च हुई थी, तब ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों ने 4,589 रुपए प्रति ग्राम की दर से बॉन्ड खरीदे थे। वहीं, ऑफलाइन खरीदारों के लिए कीमत 4,639 रुपए प्रति ग्राम थी। मौजूदा रिडेम्प्शन वैल्यू के हिसाब से, ऑनलाइन निवेशकों को करीब 166% का एब्सोल्यूट रिटर्न मिल रहा है। क्या कहते हैं एक्सपर्ट : बाजार विशेषज्ञ योगेश बागौरा ने बताया कि नवंबर और दिसंबर में सोने के दाम और कम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका के संबंधों में तल्खी कम हो रही है। जापान और दक्षिण कोरिया के साथ भी ट्रंप की ट्रेड डील लगभग फाइनल हो गई है। नवंबर में भारत और अमेरिका के बीच भी ट्रेड डील हो सकती है। इससे दुनिया में स्थिरता आएगी और सेफ हैवन माने जाने वाले सोने में निवेशकों की दिलचस्पी कम होगी। बाजार इस हफ्ते फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले का इंतजार कर रहा है। बागौरा ने कहा कि फिलहाल बाजार में निवेश के लिए समय सही नहीं है। अगर आप लांग टर्म के हिसाब से भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको बाजार पर नजर रखनी चाहिए और सही समय का इंतजार करना चाहिए। अस्वीकरण : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

वेब दुनिया 29 Oct 2025 1:11 pm

ट्रंप पहुंचे दक्षिण कोरिया, एपीईसी समिट में ली और जिनपिंग के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे , व्यापार मुद्दों पर करेंगे चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे। दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी शहर ग्योंगजू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) सम्मेलन का आयोजन हो रहा है

देशबन्धु 29 Oct 2025 11:07 am

चलती बाइक के हैंडल से निकला सांप:सतना में व्यापारी ने कूदकर बचाई जान, मौके पर अफरा-तफरी मची

सतना में दुकान बंद कर घर जा रहे एक व्यापारी की चलती बाइक के हैंडल पर अचानक सांप फन फैलाकर खड़ा हो गया। यह घटना शहर के बिहारी चौक इलाके में हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया। व्यापारी ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। धवारी निवासी व्यापारि अमित गुप्ता अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी अचानक बाइक हैंडल पर सांप खड़ा हो गया। दृश्य देखकर अमित के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत बाइक से छलांग लगा दी। बाइक सड़क पर गिर गई और लोग भाग-दौड़ करने लगे। 10 मिनट की मशक्कत में पकड़ा गया सांप भीड़ जुटने के बाद स्थानीय लोगों ने बिना नुकसान पहुंचाए सांप को बाहर निकालने की कोशिश की। करीब 10 मिनट बाद सांप को पकड़ा गया और पास की झाड़ियों में छोड़ दिया गया। घटना के दौरान ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए बाधित रहा। अमित गुप्ता ने कहा कि सांप को देखते ही लगा जैसे दिल की धड़कन रुक गई हो। शुक्र है आसपास के लोगों ने मदद की।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 10:45 am

श्रीगंगानगर के बिजनेसमैन से जोधपुर के व्यापारी ने 75लाख ठगे:इलेक्ट्रॉनिक और सेनेटरी के बिजनेस में इन्वेस्ट कर प्रॉफिट का दिया झांसा, अब दे रहा धमकी

श्रीगंगानगर के एक बिजनेसमैन के साथ लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जोधपुर के व्यापारी ने श्रीगंगानगर के व्यापारी को बिजनेस में इन्वेस्ट कर हर महीने लाखों रुपए का प्रॉफिट देने का झांसा देकर पैसे हड़प लिए। आरोपी अब पैसे लौटाने से मना कर रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़ित माणकचंद बोथरा (74) निवासी मदनविहार (श्रीगंगानगर) ने बताया- आरोपी राजेंद्र भंडारी निवासी जोधपुर से उनकी पुरानी जान-पहचान थी। आरोपी ने अपनी फर्म 'शंखेश्वर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेनेटरी' में इन्वेस्ट करने का झांसा देकर कहा कि माणकचंद को हर महीने 7 लाख रुपए से अधिक का प्रॉफिट होगा। आरोपी ने 6 चेक दिए थे, हो गए बाउंसलालच में आकर बोथरा ने ICICI बैंक की लकड़ मंडी रोड ब्रांच से RTGS और चेक के जरिए अलग-अलग डेट में टोटल 75 लाख रुपए आरोपी राजेंद्र भंडारी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बदले में राजेंद्र भंडारी ने 6 पोस्ट-डेटेड चेक सौंपे। इसके बाद आरोपी ने पहला चेक बहाने से माणकचंद से वापस ले लिया और कहा कि वह RTGS से पैसे भेज देगा। जब माणकचंद ने बाकी के चेक लगाए तो वह बाउंस हो गए और व्यापारी को कोई मंथली प्रॉफिट नहीं मिला। इसके बाद माणकचंद बोथरा को ठगी का एहसास हुआ। जब बोथरा ने पैसे मांगे तो आरोपी ने पैसे लौटाने से मना कर दिया। आरोपी बोला— कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकताआरोपी ने व्यापारी कहा- जो करना है कर लो, पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उसने पहले भी कई लोगों को ठगा है, कोई कुछ नहीं कर पाया। आरोपी अब व्यापारी को धमका रहा है। फिलहाल व्यापारी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई कृष्णचंद कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 10:24 am

झुंझुनूं में सिलेंडर ब्लास्ट में जिंदा जला व्यापारी,VIDEO:जबरदस्त धमाके के कारण दूर जाकर गिरा, शटर 60 फीट तक उड़ा

झुंझुनूं में एक हार्डवेयर की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से व्यापारी जिंदा जल गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि लोहे का शटर 60 फीट और दुकानदार 20 फीट दूर जाकर गिरा। मंगलवार देर रात खेतड़ी में हुई इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बताया-घटना निजामपुर मोड पर रात 2 बजे की है। हादसे में दुकान के अंदर सो रहे व्यापारी की मौत हो गई। दुकान के सामने होटल तक पहुंचा मलबा ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को व्यापारी शंकर सैनी (28) दुकान से करीब 20 फीट दूर मिला। हॉस्पिटल में उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि व्यापारी की मौत दुकान में ही हो गई थी। दुकान के पास रहने वाले नरेंद्र सैनी ने बताया-रात 2 बजे एक तेज धमाके से पूरी कॉलोनी दहल गई। बाहर आकर देखा तो गली के बाहर स्थित हार्डवेयर की दुकान से आग की लपटें उठ रहीं थी। धमका इतना तेज था कि आसपास की दुकान के कांच टूट गए। दुकान का शटर 60 फीट दूर होटल के पास जाकर गिरा। थिनर-पेंट के कारण दुकान में भड़की आग पुलिस ने बताया कि आशंका है कि धमाके के बाद आग दुकान में रखे पेंट या थिनर के कारण आग ज्यादा तेज हो गई। हार्डवेयर शॉप में फैली आग की चपेट में एक बुक शॉप भी आ गई। उसमें भी काफी नुकसान हुआ है। थाना अधिकारी ने बताया-शव को खेतड़ी के अजीत अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ...... सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए जयपुर बस अग्निकांड में एक गेट के कारण फंसे पैसेंजर्स:करंट फैलते ही 2 ने दम तोड़ा, महिला का पंजा कटा, अंदर मची भगदड़ में एक-दूसरे पर चढ़े जैसलमेर बस अग्निकांड में मंगलवार (28 अक्टूबर) को मृतकों का आंकड़ा 28 हो गया। जिस दिन एक और मौत की खबर आई, उसी दिन जयपुर में एक स्लीपर बस मिनटों में खाक हो गई। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 8:18 am

एक थप्पड़ का इंतकाम, मेरठ का सेंट्रल मार्केट धड़ाम:1990 में बना कॉम्प्लेक्स, गिराने में लगे 35 साल; व्यापारी बोले- अब कहां जाएं?

मेरठ की प्रमुख सेंट्रल मार्केट में 22 दुकानों वाला अवैध कॉम्प्लेक्स 25-26 अक्टूबर को ढहा दिया गया। व्यापारियों, आवास-विकास परिषद और अदालतों के बीच करीब 35 साल तक कानूनी लड़ाई चली। अब व्यापारी फूट-फूटकर रो रहे हैं। बुलडोजर नीति का विरोध कर रहे हैं। इस कॉम्प्लेक्स पर कानूनी लड़ाई की शुरुआत साल-1990 से हुई थी। जब निर्माण रुकवाने पहुंचे आवास-विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता को एक व्यापारी ने थप्पड़ मार दिया था। हालांकि, वो अभियंता और थप्पड़ मारने वाले व्यापारी अब जीवित नहीं हैं। इन 2 लोगों के बीच शुरू हुई लड़ाई में 22 व्यापारियों का परिवार फिलहाल सड़क पर आ गया है। इस बीच आवास-विकास ने मेरठ के कई नामचीन प्रतिष्ठानों को अवैध बताते हुए खाली करने के नोटिस दिए हैं। बड़ा सवाल यही है कि इन व्यापारियों का अब क्या होगा? दैनिक भास्कर ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर ये पूरी कंट्रोवर्सी समझी। आंदोलन कर रहे व्यापारियों का दर्द जाना। पूरी रिपोर्ट पढ़िए… एक थप्पड़ और 35 साल की कानूनी लड़ाई साल-1990 की बात है। मेरठ में आवास-विकास को सूचना मिली कि आवासीय भूखंड पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण सेंट्रल मार्केट में किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार भूखंड संख्या 661/6 पर पहुंचे। उन्होंने लेंटर कार्य रुकवाने का प्रयास किया। इस पर स्थानीय व्यापारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता को थप्पड़ मार दिया। इस मामले में नौचंदी थाने में FIR दर्ज हुई। इसके बाद आवास विकास ने कई बार अवैध कॉम्प्लेक्स को गिराना चाहा, लेकिन कुछ न कुछ अड़चन आ गई। ऐसे में आवास-विकास ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दायर की। साल-2014 में हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि 2 महीने में ये अवैध इमारत गिराई जाए। व्यापारियों ने इस आदेश को चुनौती दी और सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। करीब 10 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने 17 सितंबर, 2025 को कॉम्प्लेक्स नंबर 661/6 सहित सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का आदेश दिया। 25 अक्टूबर, 2025 को 22 दुकानों वाले इस कॉम्प्लेक्स को ढहा दिया गया। कई दिन से बंद है सेंट्रल मार्केट 25 अक्टूबर को सेंट्रल मार्केट के अवैध कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई, जो 26 अक्टूबर, 2025 तक चली। तभी से सेंट्रल मार्केट पूरी तरह बंद है। यहां के व्यापारी आंदोलन कर रहे हैं। कैलाश डेयरी के पास व्यापारियों ने टेंट लगाया हुआ है। यहां दिनभर सभा चलती है। तमाम राजनीतिक और व्यापारिक संगठन आकर समर्थन दे रहे हैं। वो मंच पर माइक से अपनी बात रख रहे हैं। 28 अक्टूबर को इन व्यापारियों ने एक रैली भी निकाली। धरनास्थल के पास ही व्यापारियों ने भट्ठी चढ़ाई है। यहीं पर उनका नाश्ता-खाना तैयार होता है। मार्केट बंद रहने से कस्टमर वापस जा रहे हैं। वहीं, रोजाना करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हो रहा है। अब व्यापारियों की बात ‘अधिकारी पैसा कमाने के लिए दुकान तोड़ने के नोटिस दे रहे’शास्त्रीनगर-जागृति विहार संयुक्त व्यापार संघ के संरक्षक सतीश गर्ग कहते हैं- सुप्रीम कोर्ट में भूखंड संख्या 661/6 का मुकदमा चल रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने उस भूखंड पर बने कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करने का आदेश दिया। हमारा ये कहना है कि जब उक्त भूखंड ध्वस्त कर दिया, तो आवास-विकास बाकी दुकानदारों को क्यों परेशान कर रहा है। इनका तो कोई मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं है। आवास-विकास के अधिकारी अनावश्यक रूप से पैसा कमाने के लिए इन बाकी दुकानों को तोड़ने का दबाव बना रहे हैं। हमारी सरकार से मांग है कि वो इस पर ध्यान दे। आवास-विकास के अधिकारी करीब 2250 दुकानों को नोटिस दे चुके हैं। ‘मेयर पुनर्वास की रूपरेखा बनाकर प्रस्ताव पास करें’व्यापारी नेता विजय गांधी कहते हैं- कॉम्प्लेक्स ढहाना बहुत दुखदायी है। हम उधर से निकलते हैं, तो घर के अंदर मातम जैसा चित्र दिख रहा। अब सरकार को चाहिए कि वो इन व्यापारियों को रिलीफ देने के लिए कोई कदम उठाए। चाहे तो मर्सी अपील दायर की जा सकती है। उसमें इन व्यापारियों को थोड़ा बहुत अर्थदंड लगाकर माफ किया जा सकता है। दूसरा विकल्प पुनर्वास का है। मेयर ने पुनर्वास का विकल्प दिया है, लेकिन उसकी रूपरेखा नहीं बताई। मेयर को चाहिए कि पीड़ित व्यापारियों के पुनर्वासन का मसौदा तैयार करके उसका प्रस्ताव नगर निगम से तत्काल पास कराकर लखनऊ भेजें। जिन व्यापारियों की दुकानें टूटीं, उनका क्या? मेयर बोले– नए कॉम्प्लेक्स में प्रमुखता से देंगे दुकानेंअब सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिन 22 व्यापारियों की दुकानें टूटी हैं, उनका अब क्या होगा? वे कहां जाएंगे? इस कॉम्प्लेक्स के प्रमुख किरदार रहे दिवंगत व्यापारी विनोद अरोड़ा के बेटे रजत अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- जब 2012 में मैंने कुछ दुकानें बनाई थीं। जिंदगी सुरक्षित और आगे बढ़ने की उम्मीदों से भरी हुई लगती थी। लेकिन, आज समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं और क्या करें? एक पूरा दौर आज समाप्त हो गया। इधर, ध्वस्तीकरण के बाद BJP के कुछ नेता अब व्यापारियों संग नजर आने लगे हैं। BJP व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। ये भी कहा कि वो ऐसी मदद आगे भी करेंगे। वहीं, मेरठ के BJP मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने बताया कि शास्त्रीनगर नई सड़क पर नगर निगम का अत्याधुनिक कार्यालय बनकर तैयार है। इसी के पास एक कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। इस नए कॉम्प्लेक्स में उन व्यापारियों को दुकान आवंटन में प्रमुखता दी जाएगी, जिनकी दुकानें सेंट्रल मार्केट में ध्वस्त हुई हैं। पार्षद बोले- नई बिल्डिंग में इन व्यापारियों को समायोजित करेंगेइस क्षेत्र के पार्षद और व्यापारी वीरेंद्र शर्मा बिल्लू कहते हैं- सुप्रीम कोर्ट का आदेश था, उसके तहत डिमॉलिशन हुआ। अब भाजपा के लोगों ने संज्ञान लिया है। मेयर ने कहा है कि जो नगर निगम की नई सड़क पर बिल्डिंग बन रही, वहां इन व्यापारियों का समायोजन करने का प्रयास किया जाएगा। इस बिल्डिंग पर काम तेजी से चल रहा है। बिल्डिंग का निर्माण कार्य आखिरी चरण में है। थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन कोई और विकल्प नहीं। सरकार जरूर इन व्यापारियों के पुनर्वास के बारे में सोच सकती है, तो उसका प्रयास भी पार्टी स्तर पर किया जा रहा है। जैना ज्वैलर्स समेत कई दुकानों को खाली करने का नोटिसआवास-विकास परिषद, मेरठ में सिर्फ एक कॉम्प्लेक्स गिराकर ही नहीं थमा है। अब कई और अवैध निर्माणों को भी नोटिस देना शुरू किया है। परिषद ने 27 अक्टूबर को सेंट्रल मार्केट स्थित जैना ज्वैलर्स पर नोटिस चिपका दिया। नोटिस में कॉमर्शियल प्रयोग को 15 दिन के भीतर स्वयं हटा लेने की बात कही गई है। 22 सितंबर को इस शोरूम का उद्घाटन बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने किया था। इसके अलावा आवास-विकास ने शास्त्रीनगर योजना में कुल 1468 अवैध निर्माण चिह्नित किए हुए हैं। ये भी अब रडार पर आ गए हैं। जागृति विहार और माधवपुरम में भी 150 से ज्यादा आवंटियों को अवैध निर्माण पर नोटिस दिए गए हैं। आवास-विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही सेंट्रल मार्केट में अवैध कॉम्प्लेक्स ढहाया गया। बाकी अवैध निर्माण भी लगातार चिह्नित किए जा रहे हैं। ये कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी। ‘जिन्हें हम गद्दियों पर बैठा रहे, वही धोखा कर रहे’सेंट्रल मार्केट में 25 साल से फास्ट फूड शॉप चला रहीं शशि जग्गी को भी आवास-विकास परिषद की तरफ से दुकान खाली करने का नोटिस मिला है। शशि जग्गी बताती हैं- मैंने 25 साल पहले ये दुकान खरीदी थी। अब कई बार नोटिस आ चुका है। लखनऊ में केस चल रहा। शशि जग्गी का कहना है- अगर दुकान गई, तो हमारे पास कुछ और साधन नहीं। हम सड़क पर आ जाएंगे। मेरे बेटे के छोटे-छोटे बच्चे हैं। मेरा पोता दुकानदार बनना चाहता था, फिर वो कहां जाएगा? मकान तो कहीं भी किराए का लेकर रह सकते हैं। दुकानों से मकान बनते हैं, मकानों से दुकान नहीं। बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए शशि कहती हैं- मुझे अच्छा नहीं लग रहा। प्रशासन की सारी कमी है। जिनको हम गद्दियों पर बैठाते हैं, वही हमारे साथ धोखा कर रहे। आवास-विकास के एक अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना का जिक्र करते हुए वो कहती हैं- उसकी सजा और भी तो दे सकते थे। इतने व्यापारियों को सजा क्यों दी गई? जिनकी 39 साल से दुकानें थीं, उन्हें क्यों सजा मिली? जिसने थप्पड़ मारा, सिर्फ उसी को सजा देते। उसको जेल में डाल देते। आखिर ये सब कब तक चलेगा। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें... 'भीख मांगें या डकैती डालें, अब कैसे परिवार पालें', सेंट्रल मार्केट में कॉम्प्लेक्स ध्वस्त होने से बेरोजगार परिवारों का दर्द 'क्या हमने कहीं चोरी की है? डाका डालकर ये दुकान बनाई है? हमने किसी का पैसा नहीं छीना, न कोई गलत काम किया है। अपना मकान बेचकर ये दुकान खरीदी थी अब हम कहां जाएं? अब इस उम्र में हम किसके आगे भीख मांगे, हाथ फैलाएं? हमारे बच्चों की पढ़ाई, शादियां कैसे होंगी? उनका गुजारा कैसे चलेगा'? पिछले 35 साल से अपने खून-पसीने से सींची दुकान को धराशायी होते देखकर उन 22 व्यापारियों और घर वालों का दिल बैठा जा रहा था, जिनकी दुकानें खाली करवाकर जमींदोज कर दी गईं। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 5:43 am

75 दिन से फरार कपड़ा व्यापारी प्रिंस ने कोर्ट में किया सरेंडर

भास्कर न्यूज | जालंधर रिची केपी हिट एंड रन केस में 75 दिन से फरार शेखां बाजार के कपड़ा व्यापारी गुरशरण सिंह प्रिंस ने मंगलवार दोपहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है। इससे पहले केस में पुलिस ने एक अन्य आरोपी विशु कपूर को पकड़ा था। 75 दिन से फरार प्रिंस ने स्थानीय कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक राहत पाने के लिए बेल एप्लीकेशन लगाई थी, लेकिन राहत नहीं मिली थी। एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने कहा- आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह फरारी के दौरान कहा-कहा रहा है, ताकि उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जा सके। बता दें कि केस में ​प्रिंस के दोनों जीजा और साले की शमूलियत भी निकली थी। पुलिस की थ्योरी थी कि हादसे के बाद प्रिंस को दिल्ली पहुंचाने के लिए उनके जीजा और सालों ने मदद की थी। वह गाड़ियां बदल-बदलकर प्रिंस को दिल्ली तक ले गए थे। थाना 6 में पूर्व सांसद महिंदर सिंह केपी की शिकायत पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। जांच के बाद केस में प्रिंस के साथ-साथ ग्रैंड विटारा के ड्राइवर विशु को नामजद किया गया था। पुलिस को दिए बयान में 69 साल के केपी ने कहा था कि 13 सितंबर की रात वे और उनका इकलौता बेटा निजी काम के बाद अपने घर वापस आ रहे थे। उन्होंने कहा- मैं (केपी खुद) अपनी मराजो गाड़ी में था, जबकि बेटा रिची अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी में जा रहा था। इस दौरान ग्रैंड विटारा और क्रेटा चालक ने फॉरच्यूनर को टक्कर मार दी। सवार बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वे बेटे को अस्पताल ले गए, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ग्रैंड विटारा सवार विशु, उसकी बेटी व पत्नी जख्मी हो गए थे, लेकिन क्रेटा चालक मौके से भाग गया था। प्रिंस को पनाह देने के आरोप में पुलिस ने उसके दो जीजा जीजा गुरप्रीत सिंह वासी न्यू जवाहर नगर और तरनजीत सिंह वासी लुधियाना अरेस्ट किया था। दोनों बेल पर है। केस में प्रिंस के साले शैंकी को भी आरोपी बनाया गया था,क्यों कि वह अंबाला से प्रिंस को लेकर दिल्ली निकल गया था।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 5:13 am

व्यापारियों ने ई-रिक्शा की संख्या सीमित करने का दिया सुझाव, कमिश्नर बोले- सुरक्षा के लिए बाजार व दुकान पर कैमरे लगाएं

जयपुर | नए पुलिस कमिश्नर के साथ मंगलवार को जयपुर शहर के व्यापारियों की विशेष बैठक हुई। व्यापारियों की सुरक्षा व बाजारों के बढ़ते ट्रैफिक दबाव पर चर्चा हुई। साथ ही व्यापारियों से सुझाव भी मांगे। व्यापारियों ने शहर में दिनों-दिन ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या से जाम लगने की समस्या गिनाई। वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर ने सभी व्यापारियों से बाजारों व प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगाने को कहा है, ताकि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो सके। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व महामंत्री सुरेश सैनी के नेतृत्व में 26 बाजारों के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल से मुलाकात की। शहर के व्यापार को बढ़ावा देने को लेकर नई योजनाएं लाने पर भी चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त कमिश्नर योगेश दाधीच शामिल थे। इन मुद्दों पर हुई चर्चा {सुरक्षा: व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जयपुर शहर में रात्रिकालीन गार्ड नियुक्त करने का सुझाव दिया है। कमिश्नर ने व्यापारियों से खुद के स्तर पर बाजारों में सीसीटीवी आईपी कैमरे लगाने को कहा है। {अतिक्रमण: व्यापारियों ने अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। कमिश्नर ने विशेष अभियान चलाने का आश्वासन दिया। { पार्किंग: व्यापारियों ने पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए नए पार्किंग जोन बनाने के सुझाव दिए। कमिश्नर ने हर बाजार का अलग से पार्किंग जोन व प्लान बनाने की हामी भरी। { ई-रिक्शा: ई-रिक्शा की इनकी संख्या निर्धारित नहीं होने और बेतरतीब खड़े होने से बाजारों में जाम के हालात बनते हैं। कमिश्नर ने ई-रिक्शा के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया। बैठक में बाजारों के ये प्रतिनिधि रहे मौजूद : सचिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष, जयपुर व्यापार महासंघ, अजय अग्रवाल, अध्यक्ष, जौहरी बाजार व्यापार मंडल, निशिता सुरोलिया आईटी चेयरपर्सन जयपुर व्यापार महासंघ, अमित जोशी, अध्यक्ष, गणगौरी बाजार व्यापार मंडल, मिंतर सिंह, नाहरगढ़ रोड व्यापार मंडल, गजानंद शर्मा, सिंधी कैंप, अशोक कुमावत, लाल कोठी व्यापार मंडल, अनिल शर्मा, अजमेर रोड व्यापार मंडल, अजय अग्रवाल, विद्याधर नगर व्यापार मंडल, मनीष खुंटेटा, किशनपोल बाजार आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 4:51 am

अपने आखिरी 2 महीनों में ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’:सालभर में 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए, 6.20 लाख करोड़ पर काम आगे बढ़ा, पर रोजगार 0

मध्यप्रदेश सरकार का ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ अपने आखिरी दो महीनों में है, लेकिन अब तक की प्रगति बताती है कि निवेश के दावे और धरातल की सच्चाई में बड़ा अंतर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक नवंबर को होने वाले राज्य स्थापना दिवस पर इस वर्ष का रिपोर्ट कार्ड पेश कर सकते हैं। इसी मंच से वे 2026 को ‘कृषि और किसान से जुड़ा वर्ष’ घोषित करने की तैयारी में हैं। उद्योग विभाग ने बीते एक साल में मिले निवेश प्रस्तावों की प्रगति का प्रेजेंटेशन मंगलवार को मुख्यमंत्री के सामने रखा। आंकड़े सितंबर 2025 तक के हैं। रिपोर्ट बताती है कि 2025 में 30.77 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए, लेकिन इनमें से केवल 6.20 लाख करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर ही काम आगे बढ़ा है। हालांकि, अब तक किसी को रोजगार नहीं मिला है।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 4:00 am

आरआर कैट से जुड़े दो स्टार्टअप भारत मंडपम में देंगे प्रस्तुति, पीएम से चर्चा का अवसर भी मिलेगा

दिल्ली के भारत मंडपम में 3 से 5 नवंबर तक होने वाले इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी, एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव (एस्टिक) में प्रदर्शित होने वाले 30 स्टार्टअप में इंदौर के भी 2 स्टार्टअप शामिल हैं। ये आरआर कैट के अटल इन्क्यूबेशन सेंटर पाय-हब से जुड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए भारत सरकार के 13 विभागों की एक कमेटी बनी है। कमेटी ने 30 ऐसे स्टार्टअप्स का चयन किया है, जो अपनी टेक्नोलॉजी को इस कॉन्क्लेव में प्रस्तुत करेंगे। इसमें दो आरआर कैट से जुड़े स्टार्टअप भी शामिल हैं। पहला स्टार्टअप है वी-फ्यूज मेटल फॉर मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, जिन्होंने लेजर एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी पर काम किया है और दूसरे हैं आरजे इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड। इन्होंने सिंगल स्टेज 30-के क्लास क्रायो कूलर विथ हीलियम कंप्रेसर विकसित किया है। मप्र के दो युवाओं को मिल रहा है मौका इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 11 स्टार्टअप्स के फाउंडर को एक राउंड टेबल पर चर्चा करने का अवसर भी मिलेगा। इसमें वी-फ्यूज मेटल फॉर मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मनोज जैन भी शामिल हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रम के पहले दिन ही 3 नवंबर को ही प्लेनरी डिस्कशन का हिस्सा बनेंगे। सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास : इस विषय में बात करते हुए एआईसी पाय-हब के प्रमुख डॉ. सीपी पॉल ने बताया, डीपटेक के क्षेत्र में लगातार कार्य करने और स्टार्टअप को बढ़ावा देने का ही नतीजा है कि आज मध्य प्रदेश के यह दो स्टार्टअप भारत मंडपम में अपनी टेक्नोलॉजी को प्रस्तुत करेंगे। यह स्टार्टअप्स इस कार्यक्रम में भाग लेकर डीपटेक के क्षेत्र में राष्ट्रीय नीतिकारों और उद्योगपतियों से चर्चा कर सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 4:00 am

वाराणसी में एक्सिस बैंक असिस्टेंट V.P. और ब्रांचहेड पर केस:ग्राहक से FD पर विदेशी मुद्रा दरों में धोखाधड़ी, ढाई करोड़ रुपए का नुकसान

वाराणसी में मंगलवार को एक्सिस बैंक के असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट एवं सेंटर हेड समेत तीन के खिलाफ ग्राहकों से धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया। प्लास्टिक का कच्चा माल आयात करने वाली इनुवियम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ विदेशी मुद्रा सौदे में भारी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों के चलते ग्राहक को 2.50 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। कंपनी को करीब ढाई करोड़ रुपये का नुकसान के लिए बैंक कर्मियों को जिम्मेदार और धोखेबाज माना है। कंपनी ने एक्सिस बैंक के दो अधिकारियों यानी असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट एवं सेंटर हेड (कमर्शियल बैंकिंग ग्रुप) सुनील दुबे तथा रिलेशनशिप मैनेजर ग्रेसी सिंह पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के तुलसीपुर निवासी गंगासागर प्रसाद गुप्ता, जो कंपनी के निदेशक हैं, ने भेलूपुर थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि वर्ष 2023 में एक्सिस बैंक के दोनों अफसरों ने उनके घर आकर 'जोखिम-मुक्त निवेश योजना' बताई और 25 लाख रुपये के फिक्स डिपॉजिट पर विदेशी मुद्रा दरों के अंतर से अतिरिक्त लाभ का प्रलोभन दिया। निवेश के बाद पता चला कि यह योजना फेमा और आरबीआई नियमों के तहत पूरी तरह प्रतिबंधित विदेशी मुद्रा सट्टा लेनदेन थी। गंगासागर गुप्ता ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने 2023-24 के दौरान कंपनी के नाम पर 13 फॉरेक्स फॉरवर्ड कॉन्ट्रैक्ट बुक किए, जबकि यह सुविधा केवल उन निर्यातकों या आयातकों के लिए वैध है जिनके पास वास्तविक विदेशी मुद्रा में भुगतान या प्राप्ति का जोखिम होता है। 23 अक्टूबर 2023 को एक फर्जी इनवॉइस कंपनी के ईमेल पर आने से संदेह गहराया कि बैंक अधिकारी स्वयं फर्जी कागजात तैयार कर रहे हैं। आरोप है कि 10 जुलाई, 2024 को स्विट्जरलैंड की करेंसी में बुक किया गया पांच लाख फ्रैंक का कॉन्ट्रैक्ट, आठ जुलाई को मेच्योर हुआ। उस समय बाजार दर 107.70 रुपये थी, जबकि कॉन्ट्रैक्ट 97.25 रुपये पर बुक था। इससे बैंक को भारी नुकसान हुआ और बिना अनुमति कंपनी के खाते से 52 लाख 25 हजार रुपये डेबिट कर लिए गए। कंपनी की जांच में यह भी सामने आया कि तीन अन्य कॉन्ट्रैक्ट्स में भी लगभग दो करोड़ रुपये का घाटा चल रहा था। गंगासागर गुप्ता ने कहा कि बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों के इस व्यवहार से अब हमारा बैंकिंग प्रणाली से भरोसा उठ गया है। हमने आरबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को भी शिकायत भेजी है ताकि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जा सके। भेलूपुर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति समेत तीन बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 12:12 am

दहशत में कटी रात, भगवान दोबारा ना दिखाए यह दिन:भाजपा नेताओं की घोषणा से व्यापारियों के आंखे नम, बोले- हमारी तो अब मनी दीवाली

'बहुत मुश्किल घड़ी थी। भगवान दोबारा ना दिखाए यह दिन। ऐसा लगने लगा था कि एक बार फिर जिंदगी जीरो से शुरू करनी पड़ेगी, लेकिन सरकार का धन्यवाद, जिसने हमारी समस्या का स्थाई समाधान देने का काम किया है। हमारे बीच सांसद अरुण गोविल नहीं भगवान राम आए और हमारे कष्ट को हरा। हमारे लिए यह खुशी दीवाली से कम नहीं है।' यह कहना है कि सेंट्रल मार्केट की महिला कारोबारी अलका मखीजा का। मंगलवार को सेंट्रल मार्केट के अनिश्चितकालीन धरने पर भाजपा सांसद व अन्य नेता पहुंचे। सांसद ने व्यापारियों से मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बारे में बताया। तभी पूरा पंडाल तालियों की गड़बड़ाहट से गूंज उठा। जय श्रीराम के जयकारे लगने लगे। मिठाई बटी, पटाखे फूटे और खुला बाजार सांसद अरुण गोविल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी व व्यापारी नेता बिजेंद्र अग्रवाल, नवीन गुप्ता व अजय गुप्ता व्यापारियों के बीच पहुंचे थे। विधायक ने बताया कि ध्वस्तीकरण कार्रवाई से जुड़ी समीक्षा बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अब किसी दुकान को आगे तोड़ा नहीं जाएगा। कई और बिंदु भी साझा किए। इसके बाद सांसद अरुण गोविल ने बाजार खुलवा दिया। पूरे बाजार में मिठाई बटी। व्यापारियों ने पटाखे फोड़कर खुशी मनाई। सेंट्रल मार्केट के बहुमंजिला काम्पलेक्स को ध्वस्त किया जाना था, यह पहले ही साफ हो चुका था। पिछले कई दिन से हलचल थी लेकिन किसी भी भाजपा नेता ने सुध नहीं ली। इससे व्यापारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी। आखिरकार ध्वस्तीकरण कार्रवाई हुई और व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने आवास एवं विकास परिषद के साथ ही सरकार को भी घेर लिया। कारोबारियों से मिलने सबसे पहले सपा विधायक पहुंचे कुछ लोग इस पूरे घटनाक्रम को सपा विधायक अतुल प्रधान से भी जोड़कर देख रहे हैं। जो भाजपाइयों से एक दिन पहले सोमवार को व्यापारियों के बीच पहुंच गए थे। राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चा होने लगी। दिन निकलते ही विरोध बढ़ गया। नतीजा यह हुआ कि शाम होते-होते भाजपाई धरना स्थल पर व्यापारियों के बीच पहुंच गए और ध्वस्तीकरण की पुनरावृत्ति ना होने का भरोसा दिला नाराजगी ही खत्म नहीं कराई बल्कि धरना भी खत्म करा दिया। समीक्षा बैठक में निकाला गया समाधान : अजय गुप्ता संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने समीक्षा बैठक में लिए निर्णयों को साझा किया। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को यह मीटिंग मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें नगर निगम, आवास विकास के अधिकारी शामिल थे। ध्वस्तीकरण कार्रवाई 661/6 पर हुई लेकिन आवास विकास के अफसरों ने अन्य को नोटिस जारी कर भय पैदा करने का काम किया। अब व्यापारियों की प्रमुख मांगों को मान लिया गया है।

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 11:18 pm

सहारनपुर में दिनदहाड़े नकाबपोशों की दबंगई:दुकान में घुसकर व्यापारी और परिवार को पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात

सहारनपुर के नकुड़ में दिनदहाड़े एक दुकान में घुसकर नकाबपोश युवकों ने दुकानदार और उसके परिवार पर हमला कर दिया। यह घटना सोमवार शाम की है। वारदात का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। नकुड़ नगर के विश्वकर्मा चौक स्थित बाईपास रोड पर गांव नसरुल्लागढ़ निवासी अवनीश सैनी की 'श्रीराम 99 स्टोर' नामक दुकान है। अवनीश के अनुसार, सोमवार शाम एक सफेद कार में सवार चार-पांच नकाबपोश युवक दुकान के बाहर रुके। उनके चेहरे कपड़ों से ढके हुए थे। वे हाथों में फावड़े के बिंटे और डंडे लेकर दुकान में घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने अवनीश के साथ मारपीट की। जब दुकानदार की मां बबली देवी और चचेरी बहन बीच-बचाव के लिए आगे आईं, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे वे घायल हो गईं। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे, जिसके बाद हमलावर धमकियां देते हुए अपनी कार में बैठकर अंबेहटा की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल परिजनों से जानकारी ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ले ली। सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश युवक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। थाना प्रभारी नकुड़ ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। इस दिनदहाड़े हुई वारदात ने नगर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी रोष है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 9:26 pm

यमुनानगर में फर्जी निकली 20 लाख की लूट:व्यापारी ने ही रची साजिश, कर्मचारियों को साथ मिलाया, सुनाई झूठी कहानी

यमुनानगर में गुरुवार को छछरौली में हुई कथित 20 लाख रुपए की लूट की वारदात फर्जी निकली। इस वारदात को शिकायतकर्ता व्यापारी आशीष अग्रवाल ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था, जिसका उद्देश्य परिवार से 20 लाख रुपए का हड़पना था। पुलिस पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद सभी आरोपियों की पहचान कर रकम बरामद कर ली गई है। आशीष अग्रवाल निवासी गांव प्रतापनगर ने 23 अक्तूबर को थाना छछरौली में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसके पास राइस मिल, अग्रवाल फिलिंग स्टेशन और अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। 22-23 अक्टूबर की रात को वह अपने ड्राइवर सन्नी वालिया निवासी किशनपुरा के साथ कार में 20 लाख रुपए लेकर अंबाला और जीरकपुर अपने निजी काम से जा रहा था। 20 लाख और कार लेकर फरार हो गए थे आरोपी रात को छछरौली-पौंटा साहिब रोड पर महादेव ढाबा के पास पहुंचते ही पीछे से एक बिना नंबर प्लेट की काली कार आई। उसने उनकी कार को आगे रोक लिया। कार से दो मुखौटा लगाए युवक उतरे, जिनके हाथों में लोहे का पाइप था। उन्होंने कार के शीशे तोड़कर आशीष और ड्राइवर को बाहर निकाला, मारपीट की और 20 लाख रुपए सहित कार लेकर फरार हो गए और कार को दूसरी जगह पर छोड़ दिया। शिकायत पर थाना छछरौली में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश पर अपराध शाखा-1 और 2 की टीमों ने संयुक्त रूप से जांच की। जांच में जब सभी पीड़ितों से अलग-अलग पूछताछ की गई तो पता चला कि पूरी घटना फर्जी थी। आशीष अग्रवाल ने अपने ड्राइवर सन्नी, पेट्रोल पंप के सेल्समैन प्रदीप, सोनू और सुशील के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। परिवार के 20 लाख का हड़पना था मकसद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि व्यापारी का मकसद परिवार के साथ 20 लाख रुपए हड़पना था। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर 20 लाख रुपए बरामद कर लिए। व्यापारी यह राशि क्यों हड़पना चाहता था, पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 8:25 pm

खैरथल मंडी में 9 दुकानों के ताले टूटे:व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर जताया आक्रोश, धरना दिया

सोमवार देर रात शहर की नई कृषि उपज अनाज मंडी में चोरों ने 9 दुकानों के ताले तोड़ डाले। चोर दुकानों में रखी लाखों रुपए की नकदी, चांदी के लक्ष्मी-गणेश और सिक्के चोरी कर ले गए। वारदात मंडी के बी ब्लॉक में हुई, जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारी दुकानों पर पहुंचे, तब चोरी का पता चला सुबह जब व्यापारी अपनी दुकानों पर पहुंचे तो ताले टूटे और गल्ले बिखरे मिले। देखते ही देखते मंडी में व्यापारियों की भीड़ एकत्रित हो गई। आक्रोशित व्यापारियों ने आपात बैठक बुलाकर मंडी समिति सचिव कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के लिए मंडी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। व्यापार समिति अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि मंडी में पिछले तीन माह से स्थायी सचिव की नियुक्ति नहीं होने से व्यापारियों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है। वर्तमान सचिव के पास तीन मंडियों का अतिरिक्त प्रभार होने से सुरक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने बताया कि “मंडी में एक लाख 78 हजार रुपए का सुरक्षा ठेका छोड़ा गया है,जबकि केवल पांच चौकीदार लगाए गए हैं,जबकि संख्या 24 तय की गई है।” व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि एक ही व्यक्ति को किसान रसोई, सफाई, चौकीदारी और प्याज मंडी की कैंटीन के ठेके दिए गए हैं, जिससे मंडी में पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। व्यापारियों ने सचिव को मौके पर बुलाकर जमकर खरी-खोटी सुनाई और चोरी की भरपाई ठेकेदार से करवाने की मांग की। इस दौरान सचिव राजेश करदम ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में मंडी से जुड़े किसी भी ठेके को छोड़ने से पहले व्यापारियों की पांच सदस्यीय समिति से राय ली जाएगी। इन दुकानों के टूटे ताले उड़ीसा ट्रेडिंग कंपनी, गंगाराम भगवत प्रसाद, श्याम सुंदर महेंद्र कुमार, ज्वाला सहाय बदलूराम, खंडेलवाल ब्रदर्स, रघुनंदन स्वरूप एंड संस, जय दुर्गेश इंटरप्राइजेज, दुलीचंद गिरीश कुमार (बी ब्लॉक) और रामकिशोर एंड संस (पी-1 ब्लॉक)। इनका कहना हैव्यापार समिति खैरथल अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने कहा-“मंडी में दुकानों के ताले टूटने के पीछे प्रशासनिक लापरवाही है। ठेकेदार और अधिकारी मिले हुए हैं। सभी ठेके एक ही व्यक्ति को देना गहरी साजिश है। कल ठेकेदार से बात कर फर्म के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।” कृषि उपज मंडी खैरथल सचिव राजेश करदम ने कहा-“मंडी में चोरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी ठेके ऑनलाइन प्रक्रिया से छोड़े जाते हैं, जिनमें पूर्ण पारदर्शिता रहती है। ठेकेदार के आने पर व्यापारियों से चर्चा कर उचित कदम उठाए जाएंगे।”

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 8:12 pm

मंत्री पवार बोले- अब भारत खुद बना रहा अपने हथियार:राजगढ़ में कहा- GST सुधार से किसानों और व्यापारियों को मिली राहत

राजगढ़ में मंगलवार को 'आत्मनिर्भर भारत एवं नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म' महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार ने कहा कि भारत अब आयातक नहीं, बल्कि निर्यातक राष्ट्र बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में व्यापारियों, किसानों, उद्योगपतियों और जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार ने बताया कि भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा,पहले हम रक्षा उपकरणों के आयातक थे, आज निर्यातक हैं। सुपरसोनिक मिसाइल, पनडुब्बी और अन्य स्वदेशी हथियार अब देश में बन रहे हैं। पवार ने कोरोना महामारी का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ने अपने नागरिकों के साथ-साथ अन्य देशों को भी निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर भारत की भावना का परिचय दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने जीएसटी सुधारों को देश की आर्थिक व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने जानकारी दी कि अब केवल दो दरें 5% और 18% लागू की गई हैं। गुर्जर ने बताया कि किसानों को राहत देने के लिए ट्रैक्टर, कीटनाशक, टायर और सिंचाई उपकरणों पर जीएसटी घटाकर 5% किया गया है, जिससे खेती की लागत कम होगी। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी समाप्त कर दिया गया है, तथा दवाइयों और ऑक्सीजन पर कर में भी भारी कमी की गई है। विधायक अमर सिंह यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य है कि देश किसी भी वस्तु या सेवा के लिए विदेशों पर निर्भर न रहे। उन्होंने नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। यादव ने जोर दिया, जब हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करेंगे, तभी भारत आर्थिक रूप से सशक्त होगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष मनीष जोशी, जिला मंत्री अनिता वर्मा, पूजा सोंधिया और जिला सह-मीडिया प्रभारी जगदीश दास सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्याम सिंह गुर्जर ने किया।

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 7:47 pm

पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने म्युनिसिपल बॉन्ड पर उठाए सवाल:बोले-जब सरकार ही नहीं ले रही है बॉन्ड की गारंटी, तो निवेशक कैसे करेंगे भरोसा

रायपुर के पूर्व महापौर ने हाल ही में जारी किए गए रायपुर नगर निगम म्युनिसिपल बॉन्ड की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब राज्य सरकार इस बॉन्ड की गारंटी नहीं ले रही है, तो निवेशक इस पर भरोसा कैसे करेंगे। साथ ही उन्होंने ब्याज दर को लेकर भी सवाल उठाया कि क्या इस बॉन्ड का जो ब्याज मिलेगा, वह आयकर (Income Tax) के दायरे में आएगा। पूर्व महापौर ने कहा कि, सभापति रहते हुए तो महापौर मीनल चौबे ने बॉन्ड की साख पर सवाल उठाए थे। अब सरकार की शर्तें साबित करती हैं कि यह मुद्दा सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि भरोसे का है। भाजपा सरकार के आने के बाद कई विकास परियोजनाएं रुकी हुई हैं। बिना स्पष्ट योजना के काम चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि इन शर्तों से नगर निगम की वित्तीय स्वतंत्रता कमजोर होगी और भविष्य के बड़े प्रोजेक्ट पर असर पड़ सकता है। इस प्रेस वार्ता में पूर्व एमआईसी सदस्य भी मौजूद रहे। म्युनिसिपल बॉन्ड क्या है? म्युनिसिपल बॉन्ड एक तरह का निवेश है, जिसमें लोग या संस्थान नगर निगम को पैसा उधार देते हैं। इसके बदले में नगर निगम निश्चित ब्याज के साथ तय समय में राशि लौटाने का वादा करता है। इसे शहर की विकास परियोजनाओं जैसे सड़क निर्माण, जलापूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचे के लिए लगाया जाता है। 100 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की अनुमति कुछ ही दिन पहले राज्य नगरीय प्रशासन विभाग ने रायपुर नगर निगम को 100 करोड़ रुपए का म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की अनुमति दी, लेकिन शर्तों के साथ। इन शर्तों के तहत निगम और निवेशकों के बीच होने वाले लेन-देन की गारंटी राज्य सरकार नहीं लेगी। बॉन्ड की सभी देनदारियों की जिम्मेदारी निगम की होगी। केंद्रीय शहरी मंत्रालय की योजना के तहत नगर निगम आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने और राज्य सरकार पर निर्भरता कम हो। बॉन्ड पर अधिकतम 8.5 प्रतिशत ब्याज तय किया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार अमृत योजना के तहत नगर निगम को 100 करोड़ के बॉन्ड पर 13 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि देगी। रायपुर नगर निगम छत्तीसगढ़ का पहला नगर निगम होगा, जो यह बॉन्ड जारी करेगा। देश में यह 12वां नगर निगम होगा। इससे पहले इंदौर, राजकोट, अहमदाबाद, पुणे, पिपरी-चिंचवाड, लखनऊ और हैदराबाद जैसे शहर इस प्रक्रिया से गुजर चुके हैं।

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 6:29 pm

छठ पूजा ने चमकाई अर्थव्यवस्था, व्यापार ₹50,00,00,00,000 के पार, बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड!

कैट की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 10 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा छठ पूजा मनाई गई, जिससे 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार हुआ.इसमें से अकेले राजधानी दिल्ली में लगभग 8,000 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ.

ज़ी न्यूज़ 28 Oct 2025 1:43 pm

सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने निकाला शांति मार्च:भाजपा और प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे

मेरठ के सेंट्रल मार्केट में दिए गए नोटिस के विरोध में व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन बाजार बंदी के दौरान एक मार्च निकाला गया। इस दौरान व्यापारियों ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाफ नारे लगाए

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 1:38 pm

सवाईमाधोपुर में दबंगों ने सब्जी मंडी का रास्ता किया बंद:गेट पर पक्की दीवार बना दी, व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में लगाई गुहार

सवाई माधोपुर में शहर सब्जी मंडी का विवाद अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। यहां कुछ दबंगों ने सब्जी मंडी के गेट को पक्की दीवार बनकर चुनवा दिया था। जिसके चलते सब्जी मंडी के आसपास के व्यापारी और सब्जी विक्रेताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को सभी व्यापारी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।‌ यहां पहुंचकर व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने ADM संजय शर्मा को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा और सब्जी मंडी की दीवार तुड़वाकर फिर से रास्ता सुचारु करवाने की मांग की। रास्ता चालू करवाने की मांगज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि पुराने निजामत के पास नेहरू पार्क में 35 वर्षों से सब्जी व्यापारी सब्जी का व्यापार करते आ रहे है। यहां सब्जी मण्डी के अंदर जाने का उत्तर की तरफ का रास्ता जो वर्षों से चालू है। यहां सब्जी लेने आने वाले ज्यादातर लोग इसी रास्ते से सब्जी लेने के लिए आते है और सब्जी विक्रेता भी उसी रास्ते से सब्जियां लाते है। व्यापारियों और लोगों को हो रही परेशानीइस रास्ते को कुछ दिनों पूर्व दबंगों ने बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के दीवार का निर्माण कर बंद करवा दिया गया है। जिससे सब्जी व्यवसायी और लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी लेने के लिए आने वाले नागरिकों को सब्जी मण्डी जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना पड रहा है, जिससे काफी असुविधा हो रही है। जबकि नगर परिषद ने इस रास्ते को बंद करने की किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी है, मनमाने पूर्ण तरीके से कुछ व्यक्तियों ने अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए रास्ता बंद किया गया है। शौचालय भी तोड़ दिएसब्जी मण्डी के दीवार के पास उत्तर की ओर महिला व पुरूष शौचालय भी बने हुए थे, जिसे भी इन व्यक्तियों ने कुछ दिनों पूर्व तोड़ दिया था। जिससे लोगों को शौच आदि में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस रास्ते को बंद करने के किसी भी कोर्ट ने कोई आदेश पारित नहीं किए है। व्यापारियों ने दीवार तुड़वा

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 1:00 pm

शेयर बाजार ने लगाई छलांग, सेंसेक्स 84,880 के पार, निफ्टी भी चढ़ा

घरेलू शेयर बाजार में बढ़त का दौर मंगलवार को भी जारी है। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर एक समय बीएसई सेंसेक्स 101.29 या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,880.13 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 19.20 अंक की बढ़त के साथ 25,985.25 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती सत्र में बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4% की बढ़त देखी जा रही है। एनएसई पर एसबीआई, टाटा स्टील, एलएंडटी, टाइटन कंपनी और टाटा कंज्यूमर जैसे शेयर प्रमुख बढ़त दर्ज करने वालों में शामिल हैं। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, डॉ. रेड्डीज लैब्स और टीसीएस जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में, निफ्टी में 1,491 स्टॉक हरे निशान में और 874 लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे। 121 स्टॉक बिना किसी बदलाव के रहे। आज के सत्र में निवेशकों की नजर इंडस टावर्स, इंटरग्लोब एविएशन, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन ऑयल, केनरा एचएसबीसी लाइफ सहित कई स्टॉक्स पर हैं। यह स्टॉक्स अपनी अलग-अलग वजहों से खबरों में हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे गिरकर 88.40 पर आ गया। महीने के आखिर में इंपोर्टर्स की डॉलर डिमांड और ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल की वजह से यह दबाव बना। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि इन्वेस्टर्स आगे के संकेतों के लिए बुधवार को फेडरल रिजर्व के पॉलिसी फैसले पर नज़र रख रहे हैं। मार्केट 25-बेसिस-पॉइंट रेट कट की 97.8 परसेंट संभावना बता रहे हैं, और उन्होंने कहा कि दिसंबर में एक और कटौती की उम्मीद है। Edited By: Navin Rangiyal

वेब दुनिया 28 Oct 2025 11:12 am

भिंड में दो दोस्तों का अवैध हथियार बनाने का स्टार्टअप:किराए की जमीन पर शुरू किया, 50 हजार सैलरी पर यूपी से लाए कारीगर

भाई भिंड में अवैध हथियार का बड़ा स्कोप है। यदि हम मजबूती की गारंटी दें तो लोग दोगुनी कीमत भी दे देंगे। माल तो है, लेकिन दूसरे राज्य से लेकर आने में ज्यादा रिस्क है। तू जगह तलाश, मैं भिंड में ही कारखाने का जुगाड़ करता हूं। यह बातचीत दो अवैध तस्कर दोस्तों की है, जिन्होंने भिंड में अवैध हथियार बनाने का कारखाना खोला। इसके लिए बकाया यूपी से 50 हजार में एक कारीगर भी हायर किया। कट्टा बनाने जगह के लिए एक महीने में दो साथियों को 40 हजार रुपए भी दे दिए। बाजार में दूसरे तस्करों से मिलने वाले अवैध हथियारों से इन कट्टों की दोगुनी कीमत रखी। दावा किया कि ये कट्टे ज्यादा सुरक्षित और पावरफुल हैं। पुलिस ने ऐसे 10 लोगों के नाम चिह्नित किए हैं, जिनमें से 6 लोग सलाखों के पीछे पहुंच चुके। तीन तस्वीरें देखिए... सबसे पहले जानिए पूरा घटनाक्रमएसएसपी डॉ.‎ असित यादव ने बताया कि ‎बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया ‎को 21 अक्टूबर को सूचना मिली ‎थी, एक व्यक्ति को अवैध‎ हथियार के साथ अम्लेहड़ी तिराहे से‎ पकड़ा। इसके पास थैले में चार ‎कट्‌टे रखे हुए थे। उसने अपना नाम अजय गौर निवासी ‎पिपरौली बताया। अजय गौर साथियों के साथ मौ के रुपावई गांव ‎में कट्‌टे की फैक्ट्री संचालित कर ‎रहा है। पुलिस ने इसकी निशानदेही ‎पर दबिश दी और मौके से 7 कट्‌टे ‎बरामद किए। इसके अलावा अजय ‎गौर ने 5 कट्‌टे बेच दिए थे, जिनमें ‎से एक कट्‌टा पुलिस ने तत्काल शिवा गौर ‎को गिरफ्तार कर उससे बरामद कर लिया‎ है। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग अवैध हथियारों‎ का कारखाना पहले उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में चला रहे थे।‎ करीब एक साल पहले वहां की‎ पुलिस ने इनको पकड़ा था। इन्हें तब जेल भेज दिया गया था। यहां से छूटने के बाद मौ थाना क्षेत्र के ‎रूपाबाई का पुरा गांव में इन्होंने यह काम शुरू किया। कट्टा बनाने गैस पाइप लाइन में डालने वाला पाइप का उपयोगभिंड में इन्होंने 19‎ सितंबर से काम शुरू किया। 7 अक्टूबर‎ तक इन्होंने 22‎ कट्टे बनाए, जिनमें से कुछ को 9‎ और 10 हजार रुपए के भाव से बेच दिया। जांच में सामने‎ आया कि ये कट्‌टा बनाने गैस की पाइप लाइन बिछाने में‎ इस्तेमाल होने वाला पाइप का‎ उपयोग करते थे। कट्‌टे की नली ‎इसी पाइप की होती थी। यह लोग‎ मजबूती की गारंटी देकर कहते थे कि कई‎ फायर करने के बाद भी इसकी नली ‎फटेगी नहीं।‎ अब जानिए, यूपी से कारखाना भिंड शिफ्ट करने वाली बात पुलिस की पड़ताल में सामने निकलकर आया कि भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र का अभी तोमर, दोस्त अजय गौड़ निवासी पिपरौली से अगस्त महीने के आखिरी में मिला था। अभी को पता था कि अजय गौड़ अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ा हुआ है। उसने कहा कि भाई भिंड जिले में अवैध हथियारों का स्कोप बहुत है। यहां लोग चुपचाप हथियार खरीदते हैं। कट्टा अगर अच्छी क्वालिटी का मिले तो वे महंगे दामों में भी खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं। इस पर अभी ने कहा कि भाई जुगाड़ तो है, लेकिन अवैध हथियार को दूसरे राज्य से बार-बार भिंड लाना ज्यादा रिस्की होगा। 20 हजार रुपए महीने में जगह लीइस पर अभी तोमर ने जगह की तलाश शुरू कर दी। अभी ने दोस्त उमेश शर्मा निवासी रूपाबाई का पुरा को साथ मिलाया और ठिकाने का इंतजाम किया। उसने कहा कि इसके लिए उसे 20 हजार रुपए महीना मिलेगा। इस तरह आवश्यक सामग्री व मशीनरी के साथ आरोपियों ने 19 सितंबर से अवैध हथियार बनाने का कारोबार शुरू कर दिया। यूपी से 50 हजार रुपए में हथियार बनाने कारीगर बुलायाअजय गौड़ ने कारखाना अपने साथी अभी तोमर ‎निवासी मेहगांव के साथ शुरू किया। इसके लिए वह मैनपुरी ‎जिले से कारीगर राजेश उर्फ पूरन को 50 हजार रुपए माह‎ में लेकर भिंड आ गया। कुछ ही दिनों में राजेश विश्वकर्मा ने 22 अवैध कट्टे तैयार कर दिए। दीपावली नजदीक आने पर राजेश काम बंद करके अपने गांव चला गया। वेतन में मिले पचास हजार रुपए भी ले गया। इन्होंने पांच कट्टे अलग-अलग लोगों को बेचे। पांच कट्टे मास्टरमाइंड अभी तोमर द्वारा बेचे गए। अभी तोमर 7 अक्टूबर को लावन गांव में अवैध हथियार से फायरिंग करने पर जेल चला गया है। अभी के जेल जाते ही रूपाबाई के पुरा में रहने वाले उमेश शर्मा का माथा ठनका। वह अब तक अपने खेत में हथियार बनवा रहा था। अभी के जेल जाते ही उमेश ने दोस्त बंटी शर्मा के घर में अवैध हथियार बनाने वाली मशीनों और कट्टों को छुपा दिया। हथियार बनाने वाला अभी फरारइस पूरे मामले में फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने वाला राजेश विश्वकर्मा फरार है। राजेश विश्वकर्मा अवैध हथियार बनाता था। दूसरा आरोपी बंटी शर्मा निवासी रूपाबाई का पुरा है। बंटी ने अपने खेतों की तिवरिया में 19 सितंबर से काम शुरू करने के लिए जगह दी थी। वहीं, किराए के तौर पर 20 हजार रुपए भी लिया था। जब अभी तोमर ने अवैध हथियार से लावन गांव में फायरिंग की, पुलिस ने अभी तोमर को पकड़ा, तो बंटी शर्मा को संदेह हो गया। इसके बाद उसने पूरा कारोबार इसी गांव के रहने वाले उमेश शर्मा के घर में शिफ्ट कर दिया। उमेश को भी किराए के तौर पर बीस हजार रुपए दिए गए थे। पुलिस ने उमेश शर्मा के घर से ही कारोबार पकड़ा है।

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 8:54 am

पुलिस की कार्रवाई:छतरपुर के सराफा व्यापारी के चोरी हुए 1.25 करोड़ रुपए जब्त, आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर के सराफा व्यापारी के 1.25 करोड़ रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। यह रकम सोनकच्छ (देवास) के एक ढाबे से चोरी हुई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को धार जिले के धरमपुरी से गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। बरामद रकम में 500-500 रुपए के 250 बंडल शामिल हैं। एसपी पुनीत गेहलोद ने सोमवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि राशि नौगांव (छतरपुर) निवासी सराफा व्यापारी आशीष गुप्ता की थी। व्यापारी ने अपने मुनीम नितेश सेन को 16 अक्टूबर की रात सोना-चांदी की खरीद के लिए इंदौर भेजा था। 17 अक्टूबर की सुबह करीब 5:30 बजे बस सोनकच्छ बायपास स्थित ढाबे पर रुकी। नितेश बस से उतरा और लौटने पर बैग गायब मिला। जांच में सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध बैग ले जाते दिखे। देवास पुलिस ने साइबर टीम की मदद से फुटेज से आरोपियों की पहचान की। देवास-धार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धरमपुरी से आरोपी नामदार पिता शहजाद खान (35) निवासी खेरवा जागीर, थाना मनावर को पकड़ा गया। उसके कब्जे से पूरी 1.25 करोड़ की नकदी बरामद हुई। आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की। इन सवालों के जवाब नहीं मिलेचोरी करने वाली गैंग को 1 करोड़ रु. बस में होने की सूचना कैसे मिली ?जब नेट बैंकिंग की सुविधा है तो नकद रुपए बस से भेजने का जोखिम व्यापारी ने क्यों उठाया ?क्या हवाला के जरिये यह राशि भेजी जा रही थी, इंदौर के जिस व्यापारी को राशि भेजी गई है उससे पूछताछ क्यों नहीं की? सभी से पूछताछ की जाएगीधार पुलिस के समन्वय से हमने 24 घंटे में आरोपी को पकड़ लिया है। इनकी गैंग है। सूचना मिलते ही सक्रिय हो जाते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं। चोरी गई पूरी राशि बरामद कर ली है। जांच की जा रही है। सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी।-पुनीत गेहलोद, एसपी देवास

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 4:21 am

छतरपुर के सराफा व्यापारी के चोरी हुए 1.25 करोड़ रुपए जब्त, आरोपी धरमपुरी से गिरफ्तार

छतरपुर के सराफा व्यापारी के सोनकच्छ (देवास) के ढाबे से चोरी हुए 1.25 करोड़ रुपए पुलिस ने ढूंढ़ निकाले। आरोपी को धरमपुरी से गिरफ्तार किया गया है। एसपी पुनीत गेहलोद ने सोमवार को बताया नौगांव के सराफा व्यापारी आशीष गुप्ता के मुनीम नितेश सेन का बैैग 17 अक्टूबर सुबह 5.30 बजे सोनकच्छ क्षेत्र के ढाबे से चोरी हो गया था, जिसमें सोना-चांदी की खरीदी के सवा करोड़ रुपए थे। फुटेज और मुखबिरों की मदद से धरमपुरी से आरोेपी नामदार पिता शहजाद खान (35) निवासी खेरवा को गिरफ्तार कर लिया। उसने साथियों के साथ एक्सयूवी-300 कार से घटना को अंजाम दिया। सभी से पूछताछ की जाएगी इन सवालों के जवाब नहीं मिले {चोरी करने वाली गैंग को 1 करोड़ रु. बस में होने की सूचना कैसे मिली? {जब नेट बैंकिंग की सुविधा है तो नकद रुपए बस से भेजने का जोखिम व्यापारी ने क्यों उठाया? {क्या हवाला के जरिये यह राशि भेजी जा रही थी, इंदौर के जिस व्यापारी को राशि भेजी गई है उससे पूछताछ क्यों नहीं की? बरामद राशि में 500-500 के नोटों की कुल 250 गड्डियां हैं

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 4:00 am

रियल एस्टेट कारोबारी के घर फायरिंग के मामले में गैंगस्टर कौशल से पूछताछ, हमले की जानकारी न होने का किया दावा

भास्कर न्यूज | लुधियाना थाना सदर की पुलिस ने गैंगस्टर कौशल चौधरी को गुरु ग्राम से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ पूरी कर ली है। अब जल्द ही उसे डिस्चार्ज करके वापस जेल भेजा जाएगा। 7 दिन के रिमांड के दौरान कौशल चौधरी ने दावा किया कि उसका इस फायरिंग या फिरौती से कोई लेना-देना नहीं है। विदेश में बैठे कुछ लोग उसके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। चौधरी ने ये भी कहा कि वह जेल में ही बंद था और उसका मोबाइल फोन भी उसके पास नहीं था। अब पुलिस विदेश में बैठे संदिग्धों का पता लगाने में जुटी है। पूछताछ के दौरान कुछ अन्य गैंगस्टरों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें जिला पुलिस जल्द ही विभिन्न जेलों से प्रोडक्शन वॉरंट पर लाने की तैयारी कर रही है। पीड़ित कारोबारी के घर पर दो पुलिस कर्मी तैनात:बता दें कि 19 अक्टूबर को थाना सदर के अधीन गांव बेगोआना में एक पूर्व सैन्य कर्मी व रियल एस्टेट कारोबारी नंदा राम यादव (64) के घर पर फिरौती के लिए फायरिंग हुई थी। वारदात में कौशल चौधरी गैंग के नाम से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। घटना की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर करीब 15 मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जाते-जाते हमलावर धमकी भरी 2 पर्चियां फेंक गए, जिन पर कौशल चौधरी का नाम लिखा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पीड़ित कारोबारी को पूर्णरूप से अंडरग्राउंड कर दिया है। उनके घर पर दो पुलिस कर्मी को तैनात किया है। इसके साथ ही उनका फोन भी बंद आ रहा है। पिछले 5 दिनों से वे घर से बाहर नहीं निकले है।

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 4:00 am

ओवरस्पीड बस से टकराई कार, भीनमाल के व्यापारी की मौत, पत्नी-बच्चे चोटिल, 6 बस यात्री भी घायल

कोटा: ट्रेलर को ओवरटेक करते समय पलटी बस, 13 घायल बसों की ओवरस्पीड व ओवरटेक जैसी लापरवाही के चलते तीन स्थानों पर हुए हादसे कोटा| िचत्तौड़गढ़ हाईवे पर खड़ीपुर के पास सोमवार सुबह ट्रेलर से आेवरटेक करते समय एक स्लीपर बस पलट गई। बारिश की वजह से बस फिसलकर सड़क से नीचे गिर गई। राहगीरों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 13 सवारियों को चोटें लगीं हैं। नांता थानाधिकारी ने बताया िक बस में 36 यात्री थे। आेवरटेक करते समय ट्रेलर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बस की स्पीड तेज होने से बस का ड्राइवर संतुलन नहीं रख सका। एकाएक ब्रेक लगाने व स्टेयरिंग घुमा देने से बस पलट गई। भीनमाल (जालोर)| भीनमाल के एक प्रॉपर्टी व्यवसाई की जोधपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं हादसे में व्यावसायी की प|ी, दो रिश्तेदार और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस में सवार 6 यात्री भी घायल हुए हैं। भीनमाल के भागल भीम रोड निवासी भंवरलाल माली (48) सोमवार सुबह 4 बजे कार से प|ी, दो बच्चों, ड्राइवर और दो अन्य परिजनों के साथ सीकर के लिए निकले थे। पूरा परिवार सीकर में पढ़ रहे 17 वर्षीय बेटे अरविंद को हॉस्टल छोड़ने जा रहा था। ओसिया माता मंदिर के दर्शन के बाद चित्तौड़गढ़ में दर्शन करने का भी कार्यक्रम बना िलया। इस दौरान जोधपुर स्थित ओसिया माता मंदिर में दर्शन किए और आगे बढ़ते ही सामने से आ रही निजी बस से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में भंवरलाल माली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी प|ी, ड्राइवर और दो अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 4:00 am

‘उदयपुर का पैसा उदयपुर में’ मुहिम को मिला जबरदस्त समर्थन, अब शुरू होगी नई पहल- ‘व्यापारी का वादा : दाम कम, इज्जत ज्यादा’

उदयपुर| मेवाड़ बचाओ मंच की पहल ‘इस दिवाली उदयपुर का पैसा उदयपुर में’ को शहरवासियों ने भरपूर समर्थन दिया। 26 सितम्बर से शुरू हुई इस मुहिम में 3000 से ज्यादा व्यापारियों और एक लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। मंच की टीम ने 22 बाजारों में जाकर व्यापारियों से संवाद किया और सही दाम, बेहतर सुविधा, आत्मीय व्यवहार पर आधारित शपथ पत्र भरवाए। कई व्यापारियों ने ग्राहकों को फ्री डिलीवरी देने का वादा किया। युवाओं को अभियान से जोड़ने के लिए लोकल हीरो कांटेस्ट भी शुरू किया गया है। संस्थापक अभिषेक पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन एप्स और डार्क स्टोर्स स्थानीय व्यापार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब मंच दूसरी मुहिम ‘व्यापारी का वादा, चीजों के दाम कम, ग्राहकी इज्जत ज्यादा’ शुरू करेगा। इस अभियान के तहत चौराहों, बाजारों और पर्यटन स्थलों पर जनजागरण किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 4:00 am

आईईएचई : स्टूडेंट्स को स्टार्टअप आ​इडिया पर 2 लाख की मदद, 23 एक्सपर्ट मेंटर कर रहे मदद

इंदौर }डीबी स्टार राजधानी के उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (आईईएचई) ने नवाचार और स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। संस्थान के इन्क्यूबेशन सेंटर ‘उद्गम फाउंडेशन’ को अब सेक्शन 8 के तहत कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड कर दिया गया है। इसके साथ ही, यहां चयनित छात्रों के आइडिया या प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए दो लाख रुपए तक की सीड मनी देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आईईएचई प्रदेश का पहला सरकारी कॉलेज है, जिसने अपने इन्क्यूबेशन सेंटर को कंपनी के रूप में पंजीकृत किया है। इससे सरकारी विभागों, दानदाताओं और अन्य हित धारकों के बीच विश्वसनीयता और पारदर्शिता बढ़ेगी। साथ ही छात्रों को कंपनी संचालन, प्रबंधन और व्यवहारिक पहलुओं की भी जानकारी मिलेगी। संस्थान के अफसरों के अनुसार, इन्क्यूबेशन सेंटर में चयनित आइडिया पर काम करने वाले छात्रों को 2 लाख तक की सीड मनी दी जाएगी। इसके अलावा, पेटेंट आवेदन के लिए 1 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। पिछले साल यहां के आठ छात्रों को चार विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर वित्तीय सहयोग दिया गया था। यह राशि विभिन्न चरणों में दी जाती है, ताकि प्रोजेक्ट को चरणबद्ध तरीके से किया जा सके। यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि प्रोजेक्ट तकनीक मार्केट में व्यवहारिक रूप से उपयोगी हो। छात्रों को प्रोजेक्ट विकास और उद्यमिता की दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए आईईएचई ने 23 एक्सपर्ट को मेंटर नियुक्त किया है। इनमें अनुभवी उद्यमी, प्रोफेसर और उद्योग जगत के विशेषज्ञ शामिल हैं। ये मेंटर छात्रों को आइडिया का चयन व उसके व्यावसायिक रूपांतरण पर सहयोग देंगे। आईईएचई के इन्क्यूबेशन सेंटर ‘उद्गम’ को सेक्शन 8 के तहत कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है। अब सेंटर चयनित आइडिया पर काम करने के लिए 2 लाख रुपए तक की सीड मनी देगा। इसके लिए 23 एक्सपर्ट को मेंटर भी बनाया गया है।-डॉ. प्रज्ञेश अग्रवाल, डायरेक्टर, आईईएचई

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 4:00 am

सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों के बीच पहुंचे सपा विधायक:भाजपाई जनप्रतिनिधियों की राह देखते रहे व्यापारी, अतुल ने पहुंचकर लगाया घावों पर मरहम

मेरठ के सेंट्रल मार्केट में आवास विकास परिषद द्वारा दुकानों पर की जा रही बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों का आंदोलन जारी है। सोमवार देर रात समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस आंदोलन को खुला समर्थन दिया। सपा विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में सपा जिलाध्यक्ष कर्मवीर गूमी सहित एक प्रतिनिधिमंडल धरनास्थल पर पहुंचा और व्यापारियों से मुलाकात की। बता दें कि सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन धरना और बंदी की घोषणा की है। बाजार अभी बंद रहेंगे। बुलडोजर एक्शन बेहद अन्यायपूर्ण रवैय्या विधायक अतुल प्रधान ने आवास विकास की कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की मेहनत की कमाई से बने प्रतिष्ठानों को तोड़ना गलत है। उन्होंने कार्रवाई में प्रभावित हुए लोगों के प्रति चिंता व्यक्त की। प्रधान ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को अवगत कराया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे मामलों के लिए नया कानून लाया जाए, जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके। विधायक ने यह भी कहा कि वह जल्द ही अधिकारियों से मिलकर इस मामले पर चर्चा करेंगे। हर तरह से आपके साथ खड़े हैं सपा जिला अध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने कहा कि पार्टी हर स्तर पर व्यापारियों के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई रोकने और जिन दुकानों को तोड़ा गया है, उनके मालिकों को वैकल्पिक जगह या मुआवजा देने की मांग की। धरनास्थल पर मौजूद व्यापारियों ने सपा प्रतिनिधिमंडल के समर्थन का स्वागत किया। सेंट्रल मार्केट में अवैध कॉम्प्लेक्स की 22 दुकानें पहले ही गिराई जा चुकी हैं, और 90 अन्य दुकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। आक्रोशित व्यापारियों ने मार्केट में टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है। आवास विकास की कार्रवाई के विरोध में पूरे इलाके का बाजार बंद रहा। भाजपा नेताओं की राह देखते रहे दुकानदार भाजपा जनप्रतिनिधियों के आने की राह व्यापारी पिछले तीन दिनों से देख रहे हैं और सोमवार को भी देखते रह गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ लेकर सांसद, विधायक कोई सेंट्रल मार्केट नहीं पहुंचे। ऐसे में विपक्ष के विधायक अतुल प्रधान ने दुकानदारों के बीच जाकर उन्हें सांत्वना दी और पूरे साथ का वादा कर भाजपा को करारा जबाव दिया। अतुल ने कहा आप हमारे परिवार का हिस्सा सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि व्यापारी हमारे परिवार का हिस्सा हैं। आवास विकास की कार्रवाई में माताओं, बहनों और बुजुर्गों को रोते देखा — यह बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की मेहनत की कमाई से बने प्रतिष्ठानों को तोड़ा जाना अन्याय है। अखिलेश यादव से भी की है बात विधायक ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भी अवगत कराया है और इसे लोकसभा में उठाने की बात कही। अतुल प्रधान ने सरकार से मांग की कि वह इस तरह के मामलों पर नया कानून लाए, जिससे व्यापारियों को राहत मिले। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार व्यापारियों के साथ खड़ा है। अतुल प्रधान ने आवास विकास की कार्रवाई की कड़ी निंदा की और बताया कि जल्द ही वह अधिकारियों से मिलकर इस मामले पर चर्चा करेंगे। धरनास्थल पर मौजूद व्यापारियों ने भी सपा प्रतिनिधिमंडल के समर्थन का स्वागत किया और कहा कि यह लड़ाई अब सिर्फ व्यापारियों की नहीं रही, बल्कि न्याय की लड़ाई बन चुकी है। कहा कि गाड़ी कमाई भी चली गई अतुल प्रधान ने कहा कि कहीं ना कहीं गाड़ी कमाई से पूरी जिंदगी की कमाई से अपने प्रतिष्ठान खड़े किए हैं उनको टूटने से बचाए उन्होंने कहा कि कई बार सरकार ऐसे कानून लेकर आती है जो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय भी बदलाव करने के होते हैं उन्होंने कहा कि इस पूरे सुप्रीमो अखिलेश यादव को भी अवगत कराया है नहीं उन्होंने कहा कि मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया जाएगा भाई । 2014 की दिलाई याद अतुल ने इस मौके पर साल 2014 की याद दिलाते हुए सपा काल में जब बाजार पर संकट आया था तो कैसे अतुल प्रधान ने उसे रुकवाया था वो भी बताया। 11 साल पहले भी सुप्रीम कोर्ट का एक ऐसे ही आदेश आया था जिसको सुप्रीमो अखिलेश यादव ने टूटने से 11 साल पहले बचाया था उन्होंने कहा कि जिसके पास जितनी ताकत है वह अपनी ताकत लगाई अपने अनुभव का लाभ दे मैं उन्होंने कहा कि आवास विकास द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जो भी नोटिस चस्पा किए गए हैं हम इसकी घोर निंदा करते हैं वही हम परसों आवास विकास का अधिकारियों से भी मिलेंगे और इस पूरे मामले पर चर्चा करेंगे। सोशल मीडिया पर ये किया शेयर सेंट्रल मार्केट एक मात्र केवल बाजार नही है हजारों लोगों की आजीविका का साधन है और किसी की भी जीविका पर संकट उत्पन्न होता है तो उसको बचाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। आज वहां चल रहे धरने पर पहुँचकर पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हे विश्वास दिलाया कि हम सब हमेशा आप लोगो के साथ है और पुनः विश्वास दिलाते है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर दुकानदारों का मुआवजा दिलायेगे और उनकी हर मदद करेगे। साथ ही वर्तमान सरकार से माँग है की आयोग का गठन कर सभी पीड़ितों को राहत प्रदान की जाये ! भाजपा नेताओं की राह देखते रहे व्यापारी भाजपा जनप्रतिनिधियों के आने की राह व्यापारी पिछले तीन दिनों से देख रहे हैं और सोमवार को भी देखते रह गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आड़ लेकर सांसद, विधायक कोई सेंट्रल मार्केट नहीं पहुंचे। ऐसे में विपक्ष के विधायक अतुल प्रधान ने दुकानदारों के बीच जाकर उन्हें सांत्वना दी और पूरे साथ का वादा कर भाजपा को करारा जबाव दिया। केवल संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारी दुकानदारों के बीच पहुंचे लेकिन जनप्रतिनिधि नहीं आने से दुकानदारों में नाराजगी रही। देर रात तक धरनारत रहे दुकानदार उधर, देर रात तक सेंट्रल मार्केट में अवैध कॉम्प्लेक्स की 22 दुकानें गिराए जाने के बाद अब 90 और दुकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी से आक्रोशित व्यापारियों का आंदोलन जारी रहा। व्यापारियों ने मार्केट में ही टेंट और कुर्सियां लगवाकर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है। आवास विकास की कार्रवाई के विरोध में पूरे इलाके में बाजार बंद रहा। देर रात तक दुकानदार धरनारत रहे। चंद्रशेखर आजाद ने भी किया सोशल मीडिया पर पोस्ट, मिलने आएंगे मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर-6 स्थित सेंट्रल मार्केट में बने कॉम्प्लेक्स संख्या 661/6, जिसमें लगभग 35 वर्ष पुरानी 22 दुकानें थीं, को ध्वस्त करना न केवल छोटे व्यापारियों की आजीविका पर कठोर प्रहार है, बल्कि यह ट्रिपल इंजन वाली भाजपा सरकार के घमंड का भी स्पष्ट उदाहरण है। इन सभी दुकानों की व्यावसायिक रजिस्ट्री, साथ ही बिजली, पानी, जीएसटी और हाउस टैक्स वाणिज्यिक आधार पर नियमित रूप से जमा किए जा रहे थे। ध्वस्तीकरण के बाद बाजार में व्यापारियों और उनके कर्मचारियों की रोज़ी-रोटी ठप हो गई। जो लोग वर्षों से इसी व्यापार से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे, वे अब बेबस और आशंकित हैं। 22 दुकानों के साथ ही अन्य 31 दुकानों के ध्वस्तीकरण का 86 लाख रूपए का टेंडर मुंबई की फर्म मैसर्स रिलायबल एजेंसी को दिया गया है। इसके तहत, ध्वस्तीकरण में आने वाला पूरा खर्च उस निर्माण के मालिक से वसूला जाएगा। यह कदम यह संकेत देता है कि सरकार व्यापारी विरोधी रवैया अपना रही है। कई परिवार, जो वर्षों से मेहनत और निवेश के बल पर अपने व्यवसाय चला रहे थे, अब बेबस और आशंकित हैं। ऐसे निर्णय न्याय के नाम पर कमजोरों पर बुलडोज़र चलाने के समान हैं। इसके अलावा, शास्त्रीनगर योजना में 1468 अन्य अवैध निर्माण सर्वे में चिह्नित हैं, जिन पर आगे कार्रवाई की संभावना है। हमारा सवाल है मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी से: “अगर सरकार चाहती, तो भू-उपयोग (आवासीय भूखंड को व्यावसायिक में) परिवर्तित किया जा सकता था। फिर छोटे व्यापारियों को निशाना क्यों बनाया गया?” @UPGovt से हमारी माँग है कि प्रभावित व्यापारियों को वैधानिक लाभ, पुनर्वास और आर्थिक राहत दी जाए। विकास तभी सार्थक है जब इंसानियत और आजीविका दोनों सुरक्षित हों।

दैनिक भास्कर 28 Oct 2025 1:00 am

'LIC किसी की मनमर्जी से नहीं चलती, निवेश के लिए कड़े नियम और प्रोसेस'

अमेरिकी मीडिया आउटलेट की रिपोर्ट पर उन्होंने आगे कहा कि एक बार जब आप बड़े हो जाते हैं और एक अग्रणी व्यावसायिक या औद्योगिक घराना बन जाते हैं, तो जाहिर है कि हर कोई आपको देख रहा होता है और आपके काम में कोई न कोई खामी जरूर निकाल लेता है.

ज़ी न्यूज़ 27 Oct 2025 10:56 pm

सेंट्रल मार्केट में बुलडोजर एक्शन के विरोध में परिवार के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे व्यापारी

पॉश इलाके शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट में 661/6 में अवैध कॉम्प्लेक्स की 22 दुकानों के ध्वस्तीकरण के बाद सैकड़ों व्यापारियों की धड़कनें तेज हो गई है, क्योंकि अब आवास विकास परिषद 31 और आवासीय प्लॉटों पर बनी इमारतों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में ...

वेब दुनिया 27 Oct 2025 10:35 pm

बेमौसम बारिश से रबी सीजन की फसलों में नुकसान:टोंक जिले की मंडियों में भीगा अनाज; किसान-व्यापारियों को चिंता

मौसम विभाग की चेतावनी के सच साबित हुई। टोंक जिले में सोमवार अल सुबह से ही रुक- रुक कई तेज तो कई हल्की बारिश हो रही है। सोमवार देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा है। सिंचाई विभाग के XEN एन एल मीणा ने बताया-आज सुबह से जिले के अधिकांश हिस्सों में रुक रुक बारिश हो रही है। टोंक शहर में ही सुबह से शाम 6 बजे तक 22 MM बारिश दर्ज की गई। ऐसे में उग चुकी सरसों आदि फसलों को काफी फायदा होगा। उन्हें बारिश से नेचुरल नाइट्रोजन मिलने से यह बारिश खाद का काम करेगी। ये फसलें काफी अच्छी ग्रोथ करेगी। वहीं जिन किसानों ने सरसों आदि की बुआई किए दो तीन दिन ही हुए तो उनको काफी नुकसान होगा। क्योंकि उस कृषि जींस के उगने के आसार नहीं है। ऐसे किसानों को दुबारा से बुआई करनी पड़ सकती है। बेमौसम बारिश से कृषि मंडियों में किसानों, व्यापारियों का खुले में रखा अनाज भीगने से खराब हो गया है। इसके चलते किसानों, व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। जिला मुख्यालय पर कृषि मंडी में खुले में रखे बाजरा, चना, ज्वर आदि के कट्टे भीग गए है। इससे हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है।

दैनिक भास्कर 27 Oct 2025 7:51 pm

Share Bazaar में लौटी बहार, Sensex 567 अंक उछला, Nifty भी 26000 के करीब

Share Market Update News : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को यानी आज शेयर बाजार में बड़ा उछाल आया है। सेंसेक्स 567 अंक की छलांग लगाकर 84779 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी ने भी शानदार रफ्तार पकड़ते हुए 171 अंक की बढ़त के साथ 26000 के आंकड़े ...

ज़ी न्यूज़ 27 Oct 2025 6:48 pm

शुरुआ‍ती कारोबार में Share Bazaar में आई तेजी, Sensex 25980 के पार, Nifty में भी आया उछाल

Share Market Update News : शुरुआ‍ती कारोबार में आज शेयर बाजार में अच्‍छी तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को आई गिरावट के बाद आज सेंसेक्‍स और निफ्टी में बड़ा उछाल आया है। शुरुआती सुस्ती के बाद अचानक आई खरीदारी से सेंसेक्स 659 अंक की छलांग लगाकर 84871 के ...

वेब दुनिया 27 Oct 2025 12:43 pm

कुवैत में नौकरी कर रहे इंजीनियर से 14.10 लाख हड़पे:निवेश पर मुनाफे का लालच, यमनुानगर साइबर थाने में FIR

यमुनानगर जिले में साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां कुवैत में तेल कंपनी में नौकरी करने वाले एक 39 वर्षीय इंजीनियर ऑनलाइन निवेश के नाम पर 14 लाख 10 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने पीड़ित फतेहगढ़ के कपिल कुमार की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कपिल ने बताया कि वह बीटेक (मैकेनिकल) की डिग्री धारक हैं और पिछले कई वर्षों से कुवैत की एक तेल कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। लिंक भेजकर वॉट्सऐप नंबर से जोड़ा शेयर मार्केट में 5-6 साल से निवेश करने का अनुभव होने के बावजूद, फरवरी में गूगल सर्च के दौरान आईटीआई लिमिटेड कंपनी के लिंक पर क्लिक करने पर वह एक वॉट्सऐप नंबर से जुड़ गया। आरोपी ने उसे एक ट्रेडिंग टिप्स वाले वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया और फर्जी वेबसाइट पर डीमैट अकाउंट खुलवाकर इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग का लालच दिया, जहां बड़े निवेश पर भारी मुनाफा मिलने और कभी भी पैसे निकालने का वादा किया गया। लालच में आकर उसने अप्रैल से मई तक विभिन्न यूपीआई आईडी और बैंक खातों में कुल 10 लाख 10 हजार रुपए ट्रांसफर किए, जिनमें एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैनरा बैंक के खाते शामिल थे। फर्जी वेबसाइट व डीमैट अकाउंट किए गायब डीमैट अकाउंट में फर्जी प्रॉफिट दिखाकर उनका विश्वास बढ़ाया गया, जहां 29 लाख रुपए का बैलेंस नजर आया, लेकिन जब 27 मई को पैसे निकालने की कोशिश की, तो आरोपी ने 20 प्रतिशत शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स के नाम पर अतिरिक्त 4 लाख रुपए मांग लिए। 29 मई को यह राशि बंधन बैंक के खाते में ट्रांसफर करने के बाद भी पैसे नहीं मिले। इसके बाद आरोपी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और फिर फर्जी वेबसाइट व डीमैट अकाउंट गायब हो गया। इस प्रकार आरोपी ने उसके साथ 14.10 लाख रुपए का फ्रॉड किया। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 27 Oct 2025 11:25 am

अडाणी ग्रुप में अमेरिकी फर्मों का भी निवेश:LIC के अलावा एथेन इंश्योरेंस और डीजेड बैंक समेत 5 कंपनियों ने करीब 25 करोड़ डॉलर लगाए

अडाणी ग्रुप की कंपनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का निवेश भले ही सुर्खियों में हो, लेकिन हालिया आंकड़े कुछ और ही तस्वीर सामने ला रहे हैं। अरबपति गौतम अडाणी की यूनिट्स में कुछ सबसे बड़े निवेश LIC से नहीं, बल्कि प्रमुख अमेरिकी और ग्लोबल बीमा कंपनियों से आए हैं। आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि जून 2025 में, अडाणी पोर्ट्स एंड SEZ में LIC के 5 हजार करोड़ रुपए के निवेश के एक महीने बाद, अमेरिकी एथेन इंश्योरेंस ने अडाणी के मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 6,650 करोड़ रुपए का निवेश किया। वैश्विक कर्जदाता जैसे डीबीएस बैंक, डीजेड बैंक, रोबोबैंक और बैंक सिनोपैक कंपनी ने भी अडाणी एनर्जी में करीब 25 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। एसएंडपी की अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार, पहली छमाही में अपनी चार इकाइयों के लिए 10 अरब डॉलर की नई लोन सुविधाएं हासिल की हैं। दरअसल, वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट ने एलआईसी के निवेश के फैसलों में सरकारी दखल का आरोप लगाया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि LIC ने अडाणी ग्रुप में 3.9 अरब डॉलर यानी करीब 33 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए। अडाणी ने वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट को गलत बताया अडाणी ग्रुप ने कहा है कि वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट पूरी तरह गलत है। ​रीफाइनेंसिंग की जगह कंपनी ने जून में 45 करोड़ डॉलर का कर्ज समयपूर्व अदा किया। ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने कहा, फाइनेंस पर वॉशिंगटन पोस्ट का लिखना वैसा ही है जैसे मैं और जेफ बेजोस बालों पर आर्टिकल लिखें। LIC ने कहा कि अडाणी ग्रुप में किया गया निवेश, स्वतंत्र जांच और बोर्ड अप्रूवल के बाद हुआ है। LIC की इन्वेस्टमेंट वैल्यू 2014 के 1.56 लाख करोड़ रु. से बढ़कर 15.6 लाख करोड़ हो गया। LIC के पूर्व चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, सरकार कंपनी के निवेश निर्णयों में दखल नहीं देती। जीवन बीमा निगम के पास अडाणी के 4% शेयर भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने पिछले कुछ साल में विभिन्न कंपनियों में निवेश के फैसले लिए हैं। भारत की टॉप 500 कंपनियों में इसका निवेश मूल्य 2014 से 10 गुना बढ़कर 1.56 लाख करोड़ से 15.6 लाख करोड़ रुपए हो गया है। अडाणी ग्रुप में इसका निवेश ग्रुप के कुल 2.6 लाख रुपए के कर्ज के 2% से भी कम है। इसके अलावा, अडानी एलआईसी की सबसे बड़ी होल्डिंग नहीं है, बल्कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईटीसी और टाटा समूह हैं। LIC के पास अडाणी के 4% करीब 60,000 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर हैं, जबकि रिलायंस में 6.94% यानी करीब 1.33 लाख करोड़ रुपए, आईटीसी लिमिटेड में 15.86% 82,800 करोड़, एचडीएफसी बैंक में 4.89% 64,725 करोड़ और एसबीआई में 9.59% यानी 79,361 करोड़ के शेयर हैं। एलआईसी के पास टीसीएस में 5.02% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 5.7 लाख करोड़ है। कांग्रेस ने संसदीय कमेटी से मामले की जांच की मांग की कांग्रेस ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि बीमा कंपनी ने अडाणी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए मई 2025 में यह निवेश किया। पार्टी का कहना है कि ग्राहकों की मेहनत की कमाई का गलत इस्तेमाल किया गया। कांग्रेस ने संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) से इसकी जांच की मांग की है। वहीं, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट पोस्ट की है, जिसके अनुसार गौतम अडाणी जब इस साल की शुरुआत में भारी कर्ज में डूबे थे, अमेरिका में घूसखोरी के आरोपों का सामना कर रहे थे तब केंद्र सरकार और LIC ने अडाणी ग्रुप में निवेश किया। अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 6.22 लाख करोड़ रुपए है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वे 27वें नंबर पर हैं। अडाणी ग्रुप का साम्राज्य कोल ट्रेडिंग, माइनिंग, लॉजिस्टिक्स, पावर जेनरेशन, सीमेंट इंडस्ट्री और डिस्ट्रीब्यूशन तक फैला हुआ है।

दैनिक भास्कर 27 Oct 2025 8:36 am

व्यापारियों ने दी नए-पुराने नगमों को आवाज, हाउजी खेले, सजावट में बापू बाजार बना विजेता

उदयपुर } चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन का दीपावली स्नेह मिलन समारोह शनिवार रात सुखेर स्थित रिसॉर्ट में हुआ। इसमें व्यापारियों ने गीत गाए। हाउजी जैसे मनोरंजक खेलों में हिस्सा लिया। इसी बीच दीपावली पर हुई बाजार सजाओ प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए। यह प्रतियोगिता जिला प्रशासन, नगर निगम और चैंबर के साझे में हुई बाजार सजावट स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार बापू बाजार व्यापार मंडल को दिया गया। निर्णायक मंडल में नगर निगम उपायुक्त दिनेश कुमार मंडोवरा, यूआईटी के संजय मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी राजीव सुखवाल, चैंबर की ओर से डॉ. जी.एल. डाड, दिनेश कोठारी, हेमंत चौहान और राहुल बडाला शामिल थे। निर्णायकों ने बाजारों की सजावट, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था के आधार पर परिणाम तय किए। स्नेह मिलन के मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा रहे। विधायक मीणा ने कहा कि उदयपुर का व्यापार जगत मेरे परिवार की तरह है। दीपावली जैसे पर्व पर ऐसे स्नेह मिलन कार्यक्रम आपसी प्रेम और एकता का संदेश देते हैं। उन्होंने चैंबर की टीम को बधाई देते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया। चैंबर अध्यक्ष व पूर्व डिप्टी मेयर पारस सिंघवी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों में आपसी सौहार्द, संवाद और एकता को प्रोत्साहित करना है। संयोजक आलोक पगारिया और सांस्कृतिक मंत्री संजय भंडारी ने बताया कि स्नेह मिलन व्यापारियों के बीच आपसी मेलजोल का सुंदर माध्यम है। चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत बडाला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश चावत, उपाध्यक्ष सुखलाल साहू एवं यशवंत आंचलिया, कोषाध्यक्ष भंवरलाल सुहालका, मंत्री अजय पोरवाल, प्रचार मंत्री राकेश जैन, सांस्कृतिक मंत्री संजय भंडारी सहित कार्यकारिणी सदस्य, सलाहकार और विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे। CELebration प्रथम : बापू बाजार व्यापार मंडल (रामकृष्ण से सूरजपोल तक) द्वितीय : भट्‌टीयानी चौहट्टा दीपोत्सव समिति तृतीय : मध्य बापू बाजार व्यापार संघ (सुप्रीम एजेंसी से सादड़ीवाला तक) सांत्वना पुरस्कार : विवेकानंद व्यापार मंडल (सेक्टर-14), सूरजपोल मुख्य बाजार व्यापार संघ, सूरजपोल व्यापार मंडल, भामाशाह सिंधी बाजार, बड़ा बाजार, घंटाघर-मोती चौहट्टा, बापू बाजार व्यापारी संघ, नेहरू बाजार, ओसवाल भवन मार्केट मुखर्जी चौक, बुल बुल बैंड, बापू बाजार सर्कल एसोसिएशन। सजावट में दीपोत्सव समिति दूसरे नंबर पर

दैनिक भास्कर 27 Oct 2025 4:11 am

स्टार्टअप कॉम्प्लेक्स के टेंडर पर कल होगी बात

आईडीए बोर्ड बैठक मंगलवार को होगी। बैठक में स्टार्टअप कॉम्प्लेक्स और कन्वेंशन सेंटर को पीपीपी मोड पर बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्टर तय किया जाना है, वहीं मेट्रोपॉलिटन रीजन का नोटिफिकेशन जारी हो गया। इस मुद्दे को भी बोर्ड में रखा जाएगा। दरअसल पहले यह बैठक सोमवार को होना थी, लेकिन मुख्यमंत्री के इंदौर में होने से बैठक की तारीख बदली गई।

दैनिक भास्कर 27 Oct 2025 4:00 am

रहवासी और व्यापारी लगातार कर रहे थे विरोध:बड़ा फैसला; मल्हारगंज छोटा गणपति मंदिर क्षेत्र में नहीं बनेगा मेट्रो स्टेशन

मल्हारगंज छोटा गणपति मंदिर क्षेत्र में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन पर फिलहाल रोक लग गई है। रहवासियों और व्यापारियों के लगातार विरोध के बाद यह फैसला किया गया है। रविवार को दीपावली मिलन समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सार्वजनिक मंच से यह घोषणा की। दरअसल, समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता व कवि सत्यनारायण सत्तन जब बोले कि मेट्रो भूमिगत चले, आपत्ति नहीं लेकिन मंदिर के सामने कोई निर्माण नहीं होना चाहिए। इस पर विजयवर्गीय ने कहा इस क्षेत्र में स्टेशन नहीं बनेगा। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते किसी का मकान या दुकान नहीं टूटने देंगे। मेट्रो अफसरों से चर्चा कर यह प्रस्ताव निरस्त कराया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। मालूम हो, टोरी कॉर्नर से सटे इस इलाके में प्रस्तावित स्टेशन के खिलाफ व्यापारी और रहवासी कई दिनों से आंदोलनरत हैं। बगीचे की जमीन स्टेशन निर्माण में जाने वाली थी, जिससे जनविरोध तेज हुआ। इस इलाके में पहले एमजी रोड चौड़ीकरण के दौरान भी कई मकान तोड़े गए थे। भास्कर इनसाइट जहां विरोध, वहां काम रुका; कनाड़िया रोड, कोठारी मार्केट में भी यही हुआ केंद्र सरकार ने 31.5 किलोमीटर की पूरी इंदौर मेट्रो रिंग का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। टेंडर भी लगभग पूरे हो चुके हैं। कई जगहों पर काम शुरू हो चुका है। इंदौर मेट्रो का पूरा लेआउट अब तकनीकी स्तर पर लगभग तय है, लेकिन लोगों के विरोध के चलते चार स्थानों पर काम रुक चुका है। 2024 से शुरू हुआ मेट्रो के विरोध का यह सिलसिला मेट्रो का विरोध पहली बार तब सामने आया, जब विधानसभा चुनाव के समय कनाड़िया रोड पर व्यवसायी संगठनों ने एलिवेटेड ट्रैक के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू किया। मामले ने तूल पकड़ा तो जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि यहां ऊंचाई वाला कॉरिडोर नहीं बनने दिया जाएगा। जून 2024 में विरोध बढ़ने पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने काम रोकने और वैकल्पिक रूट तलाशने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कनाड़िया रोड पर मेट्रो का काम धीमा पड़ गया। मध्य क्षेत्र में दुकानदार भी उतरे विरोध में कनाड़िया रोड के बाद विरोध की आंच शहर के बाजारों तक पहुंची। 56 दुकान क्षेत्र में व्यापारियों ने एलिवेटेड ट्रैक और स्टेशन लोकेशन को लेकर खुला मोर्चा बनाया। सबसे पहले इसका विरोध कोठारी मार्केट एसोसिएशन ने किया था। व्यावसायिक संपत्तियों के अधिग्रहण के विरोध में ज्ञापन सौंपे। उनका कहना था कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के वक्त रोड चौड़ीकरण की मार पहले ही झेल चुके व्यापारी अब मेट्रो के लिए होने वाली खुदाई से फिर व्यापार खो देंगे। पूर्व लोकसभा स्पीकर भी इस पर आपत्ति जता चुकीं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी एमजी रोड कॉरिडोर को लेकर आपत्ति दर्ज करा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस रास्ते से मेट्रो ले जाने की योजना व्यापारिक ढांचे को नुकसान पहुंचाएगी। मेट्रो के लिए खुदाई की गई तो व्यापार बड़े स्तर पर प्रभावित हो जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Oct 2025 4:00 am

लखनऊ आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की बैठक:विधायक विनय बोले- सरकार व्यापारियों के प्रति गंभीर, GST का मिलेगा लाभ

लखनऊ गोमतीनगर स्थित रोहतास प्रेसिडेंट टावर में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने की। इस अवसर पर आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की ओर से हरीश वर्मा को 'व्यापारी अवध सम्मान' से सम्मानित किया गया। बैठक में आगामी छठ पूजा से संबंधित कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही व्यापारियों ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से विधायक विनय वर्मा को अवगत कराया। विधायक ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा और व्यापारी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।व्यापारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। सरकार हर फैसले में व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखती है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि सरकार के जनप्रतिनिधियों से लगातार हम लोग मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में सरकार के द्वारा GST में बदलाव का एक बड़ा निर्णय लिया गया जिससे व्यापारी वर्ग के साथ आम जनता को भी लाभ मिल रहा है । GST में बदलाव के लाभ ग्राहकों तक कैसे पहुंचे इसके प्रति भी चर्चा हो रही है। सरकार जीएसटी में हुए बदलाव को लेकर बेहद गंभीर है । कार्यक्रम में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी, इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, उपसचिव आशुतोष अवधवाल, प्रचार मंत्री अजीत अग्रवाल, मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जायसवाल, स्वर्णकार समाज के युवा नेता शैलेंद्र सोनी, अनिल सोनी सहित कई प्रमुख व्यापारीगण उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 8:09 pm

मऊगंज: गल्ला व्यापारी से 6.58 लाख की साइबर ठगी:फर्जी बैंक कर्मचारी बनकर खाली किया खाता, पुलिस जांच में जुटी

मऊगंज जिले में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। नगर के वार्ड क्रमांक 7 चक्रभाठी निवासी गल्ला व्यापारी मानिक लाल गुप्ता के बैंक खाते से 6 लाख 58 हजार रुपये की ठगी की गई है। ठगों ने बिना ओटीपी या बैंक विवरण लिए इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित व्यापारी मानिक लाल गुप्ता ने बताया कि शनिवार शाम उन्हें 9960494075 नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि खाते का प्रमाणीकरण किया जा रहा है, जो 24 घंटे में दोबारा चालू हो जाएगा। व्यापारी के अनुसार, उन्होंने न तो कोई ओटीपी साझा किया और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया। इसके बावजूद, उनके खाते से लगातार आठ बार में कुल 6.58 लाख रुपये डेबिट हो गए। पैसों के कटने के मैसेज आते ही व्यापारी मानिक लाल गुप्ता ने मऊगंज पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। मानिक लाल गुप्ता ने रविवार की दोपहर 3 बजे घटना की जानकारी दी बताया कि यह ठगी एक उन्नत तकनीकी तरीके से की गई है, क्योंकि उन्होंने कोई गोपनीय जानकारी साझा नहीं की थी। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और जन जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। गौरतलब है कि मऊगंज जिले में हाल के महीनों में साइबर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस लगातार लोगों से ठगों से सावधान रहने की अपील करती रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराना महत्वपूर्ण है, ताकि ठगी की रकम को फ्रीज किया जा सके।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 5:32 pm

रायपुर में नौकर ने व्यापारी से की धोखाधड़ी:बैंक में पैसा जमा न करके फर्जी रसीद थमाया, छत्तीसगढ़ छोड़कर हुआ फरार

रायपुर में एक नौकर ने व्यापारी से की धोखाधड़ी की हैं। नौकर को व्यापारी ने बैंक में पैसा जमा करने के लिया पैसे दिए। लेकिन नौकर ने पैसे बैंक में जमा न करके खुद रख लिए। फिर मालिक को फर्जी रसीद थमा दिया। इस वारदात के बाद वह छुट्टी लेकर छत्तीसगढ़ से फरार हो गया। ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। अशोक ब्रदर्स सेनेटरी दुकान के संचालक राजेश अग्रवाल निवासी अनुपम नगर, रायपुर ने बताया कि उनके यहां करीब 7-8 कर्मचारी काम करते हैं। उन्हीं में से अभिषेक प्रधान निवासी न्यू शांति नगर पिछले 4-5 साल से सेल्समैन और रिकवरी का काम कर रहा था। 16 अगस्त 2025 को राजेश अग्रवाल ने अपने स्टाफ अभिषेक को 1 लाख 95 हजार नगद बैंक में जमा करने के दिए थे। अभिषेक ने रकम जमा करने की बात कहकर रसीद सौंप दी, लेकिन बाद में जांच करने पर पता चला कि रसीद पर बैंक की सील और हस्ताक्षर नहीं थे। अगले दिन अभिषेक ने फोन पर बताया कि उसकी तबीयत खराब है और वह काम पर नहीं आएगा। कुछ दिन बाद उसके घर जाने पर पता चला कि वह घर छोड़कर कहीं चला गया है। परिजन भी उसके लापता होने की बात कह रहे थे। बाद में अखबार में उसकी गुमशुदगी की खबर भी छपी। रेलवे स्टेशन में दिखा आरोपी इसी बीच, समय बीतने के बाद 6 अक्टूबर 2025 को राजेश अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन के पास अभिषेक को उसकी पुरानी सफेद रंग की एक्टिवा पर देखा। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह तेजी से भाग गया। उसके घर पहुंचने पर वही एक्टिवा घर के पास खड़ी मिली, पर अभिषेक वहां नहीं था। दुकान लौटकर खातों की जांच करने पर पता चला कि अभिषेक प्रधान ने लेनदेन में गड़बड़ी और रकम का दुरुपयोग किया है। व्यापारी ने मामले की शिकायत कर अभिषेक प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 5:01 pm

छठ में महंगाई की मार, सभी फलों के दाम बढ़े:बाढ़ के कारण बाहर से आ रहे सामान, व्यवसायी बोले-कम आ रहे ग्राहक

छठ महापर्व के मौके पर मुजफ्फरपुर के बाजारों में फल और पूजा सामग्री की कीमतों में भारी उछाल आया है। इस बार डाला महंगा हो गया है, जबकि केला छोड़कर अन्य फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। नारियल, पानी फल, सिंघाड़ा और गन्ने के भाव पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की जेब पर असर पड़ रहा है। बिहार में हाल ही में आई बाढ़ के कारण स्थानीय गन्ने की आवक कम हुई है। शहर में ज्यादातर गन्ना मोतिहारी और बेतिया से आता है। इस बार उत्तर प्रदेश के बरेली से लाल गन्ने की भरपूर आवक हुई है। स्थानीय गन्ने की कीमत 50 से 75 रुपए जोड़ा है, जबकि बरेली से लाए गए लाल गन्ने का भाव 120 रुपए जोड़ा तक पहुंच गया है। यूपी से मंगाया गन्ना बैरिया के विक्रेता दिनेश महतो ने बताया कि, “मैंने पहली बार यूपी से 1500 पीस गन्ना मंगाया है।”हल्दी और अदरक की आवक भी बड़ी मात्रा में हुई है। यह सामग्री समस्तीपुर के पूसा से मंगवाई गई है। शुक्रवार की देर रात से ही बाजार में हल्दी और अदरक की आवक शुरू हो गई थी और पहले दिन ही भाव में वृद्धि देखी गई। पूजा सामग्री की कीमतों में वृद्धि (2024 बनाम 2025) बाजार में बढ़ी हुई कीमतों के कारण खरीदारों और दुकानदारों दोनों की चिंता बढ़ गई है। नहाय-खाय और अर्घ्य के दिन हल्दी, अदरक, नारियल और पानी फल की मांग सबसे अधिक रहती है। इस बार बिहार में बाढ़ और सीमित स्थानीय आवक के कारण महंगी सामग्री का दाम सामान्य से अधिक बढ़ा है।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 2:21 pm

सीएम बोले- जॉब सीकर नहीं, क्रिएटर बन रहीं महिलाएं:एमपी एक्सीलेंस अवॉर्ड में किया सम्मानित; स्टार्टअप और रोजगार प्रयासों को सराहा

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सीएम डॉ मोहन यादव ने भोपाल वुमेंस हब द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश एक्सीलेंस अवॉर्ड में प्रदेश भर की प्रतिभाशाली महिलाओं, क्रिएटर्स और उद्यमियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, भाजपा शहर अध्यक्ष रविन्द्र यती, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल मौजूद थे। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- लाड़ली बहनों को नवंबर के महीने से डेढ़ हजार रुपए मिलेंगे वो राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी। केवल यही नहीं जो बहनें अपने घर में लाड़ली बहना के बजाय रोजगार पाने आएंगी, उनको रेडिमेड गारमेंट से लगाकर सारे क्षेत्रों में तमाम योजनाओं का लाभ देंगे। उन्होंने कहा कि अगर बहनों के हाथ में ताकत देते हैं तो वह हमारी प्राचीन परंपरा को पुर्नजीवित करने का भी कायदा है। हमारी संस्कृति माता-बहनों को नमन करते हुए मातृसत्ता से जोड़ने का काम केवल हमारा देश करता है। शिवराज की बहुओं की तारीफ कीसीएम ने कार्यक्रम में शामिल हुई केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहुओं को देखकर कहा इस कार्यक्रम में हमारी दो बहुएं रिद्धि और अमानत भी बैठी हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। रानियों ने मुगलों-अंग्रेजों से युद्ध लड़ेसीएम ने कहा हमारे यहां रियासत काल में बेगम शासिकाएं हुई हैं। एक नहीं कई शासिकाएं हैं। ये आजादी के दौर में अंग्रेजों से लड़ने की परंपरा में देखें तो मुगलों से रानी दुर्गावती ने 52 युद्ध लड़े। यहां की गौंड रानी कमलापति ने अतीत का गौरवशाली इतिहास का एहसास कराया। झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का उदाहरण हमारे सामने है। 47% स्टार्टअप में महिलाओं की भूमिकासीएम ने कहा- प्रदेश के 47% से ज्यादा स्टार्टअप में महिलाओं की भूमिका है। हमारी बहनें जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बन रहीं हैं। इसीलिए रोजगार परक इंडस्ट्री में 5 हजार रुपया महीना बहनों को प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं। कांग्रेस के शासन में बहनों के लिए दरवाजे नहीं खोले सीएम ने कहा- 5 लाख समूहों में 62 लाख बहनें काम कर रहीं। लखपति बहना में एक लाख बहनें काम कर रहीं हैं। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई योजनाओं में लगातार बहनों को बढ़ावा दिया। कांग्रेस के शासन में बहनों के लिए कोई दरवाजे नहीं खोले। अब तो समय बदल गया है। 50% स्थानीय निर्वाचन के चुनाव में बहनें जुड़ती थीं, अब विधानसभा-लोकसभा में 33% बहनें गौरवान्वित करेंगी।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 1:52 pm

सुल्तानपुर में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक:रवीन्द्र त्रिपाठी ने एजेंडे पर बिंदुवार कार्रवाई की समीक्षा की मांग की

सुल्तानपुर पुलिस लाइन सभागार में रविवार को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक लंभुआ रमेश कुमार ने की। इसमें भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने एजेंडे के बिंदुओं पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की मांग की। त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे रमेश कुमार से कहा कि उठाए गए बिंदुओं का एक एजेंडा तैयार किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ सरकार द्वारा निर्धारित एक महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें आने वाले बिंदुओं पर समीक्षा आवश्यक है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगली बैठक से एक सप्ताह पूर्व सभी थानाध्यक्षों से बिंदुवार कार्रवाई की जानकारी मांगी जाए, ताकि बैठक की महत्ता बनी रहे और यह केवल खानापूर्ति न लगे। असफल पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की प्रदेश महामंत्री त्रिपाठी ने प्रत्येक थाने में हर माह व्यापारियों के साथ बैठकें फिर से शुरू करने की बात दोहराई। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ये बैठकें शुरू हुई थीं, लेकिन बाद में बंद हो गईं। उन्होंने इन्हें दोबारा शुरू कराने का आग्रह किया। त्रिपाठी ने ग्रामीण अंचल में वास्तविक चोरियों पर कड़ी कार्रवाई करने और चोरी रोकने में असफल पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की। बैठक में व्यापारी नेता अनूप श्रीवास्तव ने जीआईसी के बगल स्थित नगर पालिका के वेडिंग जोन में नशे के धंधे और नशेड़ियों के जमावड़े की शिकायत की। इसी तरह, व्यापारी नेता जयशंकर त्रिपाठी ने लंभुआ थाने से संबंधित समस्याओं को उठाया। बैठक में शामिल सभी व्यापारियों ने थाने पर आने वाले व्यापारियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने की मांग की। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश मोदनवाल, विनोद विश्वकर्मा, पूनम अग्रहरि, कमलेश वर्मा और भावना राय सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 1:22 pm

समस्तीपुर में खरना को लेकर फलों से सजा बाजार:खरीदारी के लिए जुटी लोगों की भीड़, महंगाई के बावजूद बाजार में रौनक

महापर्व छठ के दूसरे दिन आज व्रती खरना करेंगे। खरना को लेकर व्रती तैयारी में जुटे हुए हैं। उधर फलों का बाजार भी जगह-जगह सज चुका है। सुबह से ही लोग खरीदारी के लिए पहुंचने भी लगे हैं। महंगाई के बावजूद लोग खरीदारी में जुटे हुए हैं। यहां महंगाई पर आस्था भारी है। पर्व को लेकर पिछले दो दिनों में फलों के रेट 20 से 30 रुपए बढ़ गए हैं। कल तक केला 50 रुपए दर्जन बिक रहा था, आज उसका रेट 60 से ₹70 हो गया है, जिससे लोग सीमित खरीदारी कर रहे हैं। महंगाई के वजह से नहीं पहुंच रहे लोग महिला फल दुकानदार रजनी देवी ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से अपनी मां के साथ इसी जगह पर सब्जी बेचती है। महापर्व के दौरान प्रत्येक वर्ष वह फल बेचने लगती है। इस वर्ष भी वह फल बेच रही है। रजनी का मानना है कि अब तक बाजार रेस नहीं पड़ा है, लोगों की वैसी भीड़ नहीं आ रही है, जिसकी बड़ी वजह महंगाई है। हालांकि उसे उम्मीद है कि आज खरना का पर्व है, दोपहर बाद फलों का कारोबार अच्छा होगा। फल दुकानदार राहुल कुमार ने बताया कि कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है, हालांकि फलों के रेट बड़े हैं। ज्यादा मुनाफा नहीं होने की वजह दुकानों का बढ़ना भी है। पहले कुछ सीमित दुकान हुआ करती थी, आज गली-गली में दुकानें खुल रही है। ऐसी स्थिति में बाजारों में ग्राहकों का कम आना हो रहा है, हालांकि रेट भी ज्यादा नहीं 20-30 रुपए ही बढ़ा है। 50 से 70 रुपए दर्जन पहुंचा केला किशनपुर से फल खरीदने के लिए समस्तीपुर बाजार पहुंची अनीता देवी ने बताया कि महंगाई बढ़ी हुई है। कल वह केला ₹50 दर्जन ले गई थी, आज ₹70 बताया जा रहा है। इसके अलावा भी सेव, अनार आदि फलों के रेट बढ़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि आस्था का यह महापर्व है, तो खरीदना तो है। छठ को लेकर बाजार में उत्साह का माहौलबाजार में फलों की दुकानें सजी हुई हैं और लोग अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। छठ पर्व के दौरान फलों का विशेष महत्व होता है, क्योंकि व्रती खरना के प्रसाद में और अर्घ्य के दौरान फलों का इस्तेमाल करते हैं। महंगाई के बावजूद लोगों की आस्था कम नहीं हुई है और वे पूरे उत्साह के साथ पर्व की तैयारी में जुटे हुए हैं। समस्तीपुर के बाजारों में छठ पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है। लोग महंगाई की चिंता किए बिना अपनी परंपराओं का निर्वाह कर रहे हैं। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक समरसता और एकता का भी संदेश देता है।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 12:35 pm

भागलपुर में खरना के दिन बाजारों में उमड़ी भीड़:2 दिन में 30% तक बढ़े फलों के दाम, व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर भागलपुर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। रविवार को भी सुबह से बाजारों में खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। गंगा घाटों की सजावट के साथ ही लोग पूजा के सामान खरीदने में जुटे हैं। इस दौरान रोजमर्रा के सामान से लेकर पूजा की सामग्री तक के दामों में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है केला और नारियल के दाम में बढ़ोतरी छठ में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले केले के दाम इस बार बढ़ गए हैं। पहले केले की कीमत 15 से 20 रुपए दर्जन थी, जो अब बढ़कर 30 से 40 रुपए दर्जन हो गई है। वहीं, पानी वाला नारियल जो पहले 60- 80 रुपए में मिल रहा था, अब 80 से 160 रुपए प्रति पीस तक बिक रहा है। वहीं गन्ने की कीमत 25 से 60 रुपए प्रति जोड़ा तक पहुंच गई है। बाजार में गुड़ 36 से 50 रुपए किलो, जबकि ब्रांडेड घी 480 से 540 रुपए किलो तक बिक रहा है। पूजा से एक दिन पहले से बढ़े दाम दुकानदारों धीरज के अनुसार पूजा से एक दिन पहले तक दामों में और बढ़ोतरी संभव है। बांस की टोकरी 150 से 450 रुपए, लोटा 120 से 450 रुपए, और पूजा की थाली 40 से 300 रुपए तक बिक रही है। केला-पत्ता का पैक 40 से 120 रुपए, फूलों की माला 40 से 300 रुपए, और दीपक 8 से 40 रुपए तक बिक रहा है। फलों के भी बढ़े दाम सेब, नाशपाती और शरीफा जैसे मौसमी फल 40 से 250 रुपए किलो तक मिल रहे हैं। वहीं मेवा की कीमतें अभी भी ऊँचाई पर हैं काजू 700 से 1200 रुपए किलो, किशमिश 200 से 500 रुपए, और बादाम 800 से 1400 रुपए किलो में बिक रहे हैं। महिलाओं के लिए साड़ी-सूट की कीमत 800 से 4000 रुपए, जबकि पुरुषों के कुर्ता-पायजामा और धोती सेट 300 से 1800 रुपए तक बिक रहे हैं। पूजा की थाली सजावट सेट 300 से 900 रुपए, और कलश 500 से 1500 रुपए में उपलब्ध हैं। दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद मार्केट में बढ़ती भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिले हैं। दुकानदारों सुनील शाह ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार खरीदारों की संख्या अधिक है। आज खरना के साथ ही खरीदारी और तेज होने की संभावना है। शाम तक लोगों की और भीड़ होगी।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 11:49 am

स्पा सेंटरों में देह व्यापार का भंडाफोड़:जीरकपुर के वीआईपी रोड पर तीन जगह पुलिस ने मारे छापे, तीन के खिलाफ नामजद केस

ज़ीरकपुर के वीआईपी रोड पर पुलिस ने स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। देर शाम की गई छापेमारी में तीन स्पा सेंटरों के मालिकों और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान पुलिस ने पांच लड़कियों को रेस्क्यू भी किया है। जांच अधिकारी नरिंदर कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी कोहेनूर ढाबे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि वीआईपी रोड पर कुछ स्पा सेंटर मालिक देह व्यापार का धंधा चला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने तीन सेंटरों के संचालकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। स्पा सेंटरों पर चलते मिले गलत धंधे पुलिस ने नेचर स्पा एंड सैलून, हनी बी स्पा और मिनी ट्यूलिप डे स्पा नामक तीन सेंटरों पर छापा मारा। ये तीनों स्पा सेंटर स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। आरोपियों के खिलाफ इमोरल एक्ट की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज आरोपियों की पहचान अमित गुप्ता (निवासी अमृतसर, नेचर स्पा एंड सैलून, देवा जी प्लाजा, वीआईपी रोड, जीरकपुर), विकास (हनी बी स्पा सेंटर, जीरकपुर) और श्रेया (मिनी ट्यूलिप डे स्पा, वीआईपी रोड, जीरकपुर) के रूप में हुई है।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 11:29 am

झज्जर परिषद की हिदायत से व्यापारी नाराज:बोले- दुकान से बाहर दो फुट तक सामान रखने की मिले परमिशन, डीसी से मिलेंगे

झज्जर नगर परिषद प्रशासन शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर पूरी तरह से सख्त हो गया है। शहर में दुकानदारों को शनिवार को नगर परिषद के कर्मचारियों की ओर से दुकान के बाहर सामान न रखने की हिदायत दी गई। वहीं अब व्यापारियों की ओर से अब नगर परिषद द्वारा दिए गए निर्देश पर विरोध जताया है। व्यापारियों ने इसके लिए नाराजगी जताते हुए डीसी से मिलने की बात कही है। बीते दिन शहर में अनाउंसमेंट कराकर निर्देश जारी किए थे जिस पर व्यापारियों ने आपत्ति जताई है और कहा है कि दुकानदार को थोड़ा सामान तो बाहर रखना ही पड़ता है, ताकि उनकी दुकानदारी चल सके और ग्राहक पहुंच सके। व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने कहा कि शहर में छोटी- छोटी दुकानें हैं और व्यापार करने के लिए नगर परिषद की ओर से दो फुट तक की जगह की परमिशन तो देनी ही चाहिए। व्यापारी बोले- डीसी से मिल निकालेंगे समाधान उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से दुकान से बिल्कुल भी बाहर सामान निकालने पर रोक लगाई गई है जिसके कारण व्यापारी वर्ग पर बुरा असर पड़ेगा और दुकानदारी भी कम होगी। झज्जर नगर परिषद की ओर से दिए गए निर्देश को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने कहा कि व्यापार मंडल एकत्र होकर डीसी से मुलाकात कर इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा और निवेदन किया जाएगा कि व्यापारी को दुकान से 2 फुट तक बाहर सामान रखने की परमिशन दी जाए। अतिक्रमण करने वालों का किया जाएगा चालान वहीं, नगर परिषद की ओर से बीते दिन सभी दुकानदारों को हिदायत दी हैं कि कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर सामान न रखे। नगर परिषद की ओर से चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अब अतिक्रमण को रोकने के लिए चालान भी किए जाएंगे। नगर परिषद के कर्मचारियों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण आम पब्लिक को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और शहर में जाम की स्थिति भी बन जाती है।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 9:57 am

मेरठ में व्यापारी बोले- आवास विकास ने उजाड़ दिया रोजगार:पहले अधिकारियों ने मिलीभगत से बनवाई दुकानें, अब सुप्रीम कोर्ट ने ध्वस्त कराया

आज जो कॉम्पलेक्स आज ध्वस्त किया गया ,है उसमे अलंकार साड़ीज के नाम से उनका परिवार पिछले 20 साल से दुकान चला रहा है। पांच अन्य लोगों को हमने यहां रोजगार भी दिया था। अब हमने अपनी दुकान से सारा सामान भी नहीं निकाला है, हमारे सामान की पहचान हमारी दुकान से थी। अब हमारे पास हमारी दुकान ही नहीं बची है, तो हम सामान का ही क्या करेंगे। माननीय न्यायालय का आदेश हम मान रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों और सरकार को कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए था। अब हमारे पास कुछ नही बचा है हमारा सब कुछ दुकान के साथ ही ध्वस्त हो गया है। यह कहना है कि मीनू गुप्ता का है। जिनकी कॉम्पलेक्स में दुकान है। मेरठ के सेंट्रल मार्केट में अवैध कॉम्पलेक्स में बनी 22 दुकानों को आज माननीय न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान उन दुकानों के मालिक रोते बिलखते हुए अपनी दुकानों से सामान निकालते और उन्हें टूटता हुए देखते नजर आए। इसके साथ ही न्यायालय के आदेश पर जहां उन्होंने सहमति जताई तो अपने जनप्रतिनिधियों और आवास विकास के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों की थी मिलीभगतमौके पर मौजूद रचित ने ताया- मेरे दोस्त ने यहां 6 से 7 महीने पहले ही दुकान खोली है, अगर ऐसा विवाद था और भविष्य में ऐसी कार्रवाई होनी थी तो यहां रजिस्ट्री बंद क्यों नहीं कराई गई। दुकानें ध्वस्त होने के साथ साथ उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिनकी मिलीभगत से यहां अभी तक काम हो रहा था। अगर इतने लोगों की जीविका उस कॉम्पलेक्स के ध्वस्त होने से प्रभावित हो रही है तो सरकार को इसे कॉमर्शियल कर देना चाहिए। मकान बेचकर खरीदी थी दुकानव्यापारी राकेश मदान ने बताया-1990 में किराये पर लेकर यहां क्रॉकरी की दुकान चलानी शुरू की थी,इसके बाद 2009 तक मेहनत करके जोड़ा हुआ कुछ पैसा और अपने मकान को बेचकर यह दुकान हमने खरीदी थी। उस समय अगर यह विवादित हुआ तो हमे जब ही क्यों नहीं बताया गया। अब अगर मेरी दुकान टुट गई तो मैं कहां जाऊंगा, मेरा एक मात्र कमाई का साधन यह दुकान है , इसके बिना कैसे मैं अपने बच्चों की पढ़ाई और अपना खर्च चला पाउंगा। हम जनप्रतिनिधियों के पास भी गए थे लेकिन उनका भी बस यह है कि हर त्योहार पर उनका स्वागत कर दो और चुनाव में उनको वोट दे दो इससे ज्यादा उनका कोई मतलब नहीं है। 35 साल बाद आज सब कुछ चला गया है , अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है। आवास विकास की है गलती- विनोद हरितध्वस्तीकरण के समय मौके पर पहुंचे सिवाल खास के पूर्व विधायक विनोद हरित ने कहा कि जब यह कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा था तभी इसपर रोक लगनी चाहिए थी । जो लोग लंबे समय से यहां व्यापार की रहे थे उनका जीवन आज प्रभावित हो गया है उनके पास इसके अलावा कोई आय का स्त्रोत नहीं है । शासन - प्रशासन के लोगों को इस मामले में मध्यस्ता करते हुए कोई बीच का रास्ता निकालकर व्यापारियों के लिए कुछ करना चाहिए था। जनप्रतिनिधियों के बच्चे भी आते थे खरीदारी करनेशालिनी गुप्ता ने बताया कि मैं पिछले 7- 8 साल से यहां रहती थी। आज इन दुकानों के टूटने की सूचना मिली तो बहुत आहत हुई हूं। शहर के जनप्रतिनिधियों को इन व्यापारियों के लिए खड़ा होना चाहिए था क्योंकि उनके बच्चे और परिवार भी यहां शापिंग करने आते थे। ऐसे में न सिर्फ इनके रोजगार छिने है साथ ही जो लोग इनसे जुड़े हैं उनके परिवार की आजीविका पर भी संकट आया है।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 6:40 am

मेरठ में आज दूसरे दिन भी गिराई जाएंगी 22 दुकानें:पहले दिन महिलाओं से पुलिस की नोकझोंक, व्यापारी बोले- रोक दो, दिल बैठा जा रहा

मेरठ में 35 साल पुराने 3 मंजिला कॉम्प्लेक्स में बनीं 22 दुकानें आज दूसरे दिन भी ढहाई जानी है। पहले दिन शनिवार को 7 घंटे में करीब 40% हिस्सा गिराया गया। वहीं, प्रशासन के बुलडोजर एक्शन से पहले कारोबारी अपनी दुकानों के सामने बैठकर फूट-फूटकर खूब रोए थे। व्यापारियों ने कहा- अब इस कार्रवाई को रुकवाया जाए। इतना बड़ा नुकसान देखकर दिल बैठा जा रहा है। कुछ महिलाओं ने भी अफसर के पास जाकर कार्रवाई रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पीछे हटा दिया। महिला की दरोगा से खूब नोकझोंक हुई लेकिन वह बेबस दिखाई दीं। महिलाएं भावुक होकर बोलीं- मुझे आखिरी बार अपनी दुकानें देख लेने दीजिए। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने कहा कि अब उनका क्या होगा, कहां जाएंगे और किस तरह गुजारा करेंगे? भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दी। सुरक्षा के लिए कई थानों की फोर्स और PAC को तैनात किया गया है। ATS के ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है। कॉम्प्लेक्स 288 वर्गमीटर में बना है। यह जमीन काजीपुर के वीर सिंह को आवास के लिए आवंटित हुई थी। हालांकि, 1990 में विनोद अरोड़ा नामक व्यक्ति ने पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल कर यहां अवैध रूप से कॉम्प्लेक्स बनवा लिया। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने 17 दिसंबर, 2024 को आदेश दिया था कि इस कॉम्प्लेक्स को 3 महीने के भीतर खाली कराया जाए और आवास विकास परिषद के तहत ध्वस्त किया जाए। 2 तस्वीरें देखिए-

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 6:02 am

पतंजलि का तेल, अमूल की दही का नमूना फेल:गोरखपुर के व्यापारियों को नोटिस; जवाब न मिलने पर होगी कार्रवाई

शुद्धता की गारंटी देने वाले पतंजलि और अमूल के खाद्य पदार्थ भी जांच में अधोमानक पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने पतंजलि के सीएंडएफ से तेल का नमूना और गोलघर से अमूल के वाहन से दही का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजा था। इसकी रिपोर्ट आ गई है। दोनों नमूने अधोमानक मिले हैं। जिन व्यापारियों के यहां से नमूने लिए गए हैं, उन्हें नोटिस भेजा गया है। एक महीने के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर वाद दायर कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। 1260 लीटर तेल जब्त कर लिया था नमूनाखाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने 29 अप्रैल 2025 को बेलीपार क्षेत्र के चनऊ उर्फ बेतउवा स्थित पतंजलि के सीएंडएफ संचालक के यहां से 1260 लीटर तेल जब्त किया था। यहीं से नमूना लिया गया था। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पतंजलि के सीएंडएफ गोदाम तेजस्वी ट्रेडर्स पर छापा मारकर 1260 लीटर रिफाइन, सोयाबीन व पाम आयल जब्त किया था। यह तेल टूटे या दबे टिन में था। टिन से निकालकर इनको प्लास्टिक के बड़े ड्रम में एकत्र किया गया था। गोदाम से मधु, हल्दी, धनिया व मसाला का नमूना भी लिया था। जांच में तेल का नमूना फेल हो गया।इसी तरह सितंबर में गोलघर में अमूल के खाद्य पदार्थ लेकर जा रहे वाहन को रोककर चेक किया गया। इसमें से दही का नमूना लिया गया था। रिपोर्ट आयी तो यह भी फेल हो गया। दही अधोमानक पायी गई। सहायक आयुक्त ने बताया कि रिपोर्ट में नमूना फेल होने की जानकारी पतंजलि के सीएंडएफ संचालक व अमूल की दही का नमूना फूल होने की जानकारी संबंधित दुकानदार को देकर जवाब मांगा गया है। उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 5:46 am

मथुरा के व्यापारी की हरियाणा में हत्या का मामला:फरीदाबाद पुलिस ने 4 आरोपी किये गिरफ्तार,भाई ने कहा हत्यारों ने चाकू से किये 30 वार

हरियाणा में मथुरा के कोसी कलां के रहने वाले 27 साल के युवा व्यापारी की फरीदाबाद में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी। युवक की हत्या के पीछे लव का ट्राइंगल का मामला निकल कर सामने आया। युवक गर्ल फ्रेंड से मिलने फरीदाबाद एक होटल में गया। जहां गर्ल फ्रेंड के एक और प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। कोसी कस्बे का रहने वाला था मृतक व्यापारी मथुरा के कोसी कस्बे का रहने वाला 27 वर्षीय मारूफ भूसे का व्यापार करता था। मुल्लावास कोसीकलां निवासी मारूफ गुरुवार की दोपहर मोहल्ले के ही रहने वाले लड़के इमलाख के साथ फरीदाबाद गया था इमलाख फरीदाबाद में मारूख को छोड़कर दिल्ली चला गया जिसके बाद मारूख फरीदाबाद में एक लड़की से मिलने बालाजी होटल में चला गया। मारूख पहले से ही इस लड़की को जानता था। मारूफ के भाई के मुताबिक वह लड़की इसी होटल में काम करती थी। मेट्रो पुल के नीचे मिला शव गुरुवार की देर रात फरीदाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि मेट्रो पुल के नीचे एक शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भिजवा दिया। मृतक की पहचान मथुरा के कोसी कलां के रहने वाले 27 वर्षीय मारूफ के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सुचना शुक्रवार की सुबह जब मारूफ के परिजनों को दी वह फरीदाबाद पहुंच गए। 23 सितंबर को घर से निकला था मारूफ मारूख के भाई शहजाद ने बताया कि उनके भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या की गयी। शहजाद ने बताया कि मारूख 23 सिंतबर को घर से निकला था। मारूख अपने मोहल्ले के ही रहने वाले लड़के इमलाख के साथ फरीदाबाद आया था। इमलाख फरीदाबाद में मारूख को छोड़कर दिल्ली चला गया जिसके बाद मारूख फरीदाबद में एक लड़की से मिलने होटल में चला गया। मारूख पहले से ही इसी लड़की को जानता था। शहजाद का आरोप है कि मारूख के शरीर पर चाकू के लगभग 30 निशान मिले है। मारूख की हत्या की गई। क्राइम ब्रांच ने की जांच मारूफ की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की। जांच अनुसंधान अपराध शाखा को सौंपी गयी। जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें नितिन नेगी निवासी उत्तराखंड, वंश उर्फ वंशु वासी निवासी मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद, करण सरकार निवासी मोहन नगर पलवल हाल निवासी भूड कॉलोनी फरीदाबाद तथा मनीष वासी मोदीनगर रेलवे स्टेशन गाजियाबाद हाल निवासी बस्ती ओल्ड फरीदाबाद थे। इसलिए की हत्या क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ की तो सामने आया कि मुख्य आरोपी नितिन नेगी की एक महिला के साथ दोस्ती थी। उस महिला को मृतक मारूफ भी जानता था। घटना से चार-पांच दिन पहले मारूफ ने महिला से नितिन नेगी के बारे में कुछ गलत कहा था, जिस बारे महिला ने नितिन को बता दिया था। इसी बात की रंजीश रखते हुये नितिन ने 23/24 अक्टूबर की रात को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास मारूफ पर चाकू से हमला कर दिया।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 5:17 am

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं, नाइट बाजार विकसित करने का निर्णय

सचिवालय में शनिवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। व्यापारियों ने चारदीवारी में अतिक्रमण और चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गश्त बढ़ाने, मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और व्यापारियों की सहभागिता से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के और डिवाइडर के बीच पौधे लगाने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को पार्किंग व्यवस्था सुधारने, अतिक्रमण हटाने, महिला शौचालयों के निर्माण, पर्यटकों की सुविधाओं को बढ़ाने और नाइट बाजार विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सहभागिता से चारदीवारी के हेरिटेज लुक को बरकरार रखते हुए विकास कार्य करवाएं। बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेश सैनी, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, जौहरी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, त्रिपोलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक भारद्वाज, विष्णु शर्मा, हेरिटेज नगर निगम आयुक्त निधि पटेल और एडिशनल डीसीपी (नार्थ) ट्रैफिक मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 26 Oct 2025 4:25 am

झाबुआ की थांदला मंडी में कृषि उपज भीगी:अचानक बारिश से व्यापारियों को हुआ नुकसान, गोदाम की कमी उजागर

झाबुआ जिले में मौसम में अचानक बदलाव के बाद हुई बारिश से थांदला कृषि उपज मंडी में भारी नुकसान हुआ है। मंडी में खुले में रखी किसानों और व्यापारियों की कृषि उपज भीग गई, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। थांदला मंडी में गोदामों के अभाव के कारण सोयाबीन, मक्का, गेहूं, कपास और चना जैसी कृषि उपज खुले में ही पड़ी रहती है। तेज हवा और आंधी के साथ हुई बारिश से यह उपज पूरी तरह भीग गई। मंडी समिति में व्यापारियों ने दो दिन पहले ही सोयाबीन अनाज की नीलामी शुरू की थी। इस दौरान वे किसानों से विभिन्न कृषि उत्पाद खरीद रहे थे, जो मंडी परिसर में खुले में रखे हुए थे। गोदाम सुविधा न होने के कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है। व्यापारियों ने मंडी प्रशासन से जल्द से जल्द गोदामों का निर्माण करवाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और किसानों व व्यापारियों का माल सुरक्षित रह सके।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 10:11 pm

कल्याणपुरा में चोरी-आगजनी के बाद बाजार बंद:आक्रोशित व्यापारियों ने दिनभर सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन

झाबुआ जिले के कल्याणपुरा में शुक्रवार रात हुई चोरी और आगजनी की घटना के विरोध में शनिवार को बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। नगरवासियों का आक्रोश देखते हुए देर शाम एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह कल्याणपुरा पहुंचे और नागरिकों को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। शनिवार सुबह से ही नगर के बाजार बंद रहे और लोग सड़कों पर डटे रहे। इस दौरान एसडीओपी अनुरक्ति साबनानी सहित पुलिस के आला अधिकारी दिनभर नगर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। पुलिस ने घटना के बाद कई जगहों पर दबिश दी और सुराग ढूंढने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी दिखाई दिए हैं, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। दिनभर के आक्रोश को देखते हुए एसपी शिवदयाल सिंह ने देर शाम कल्याणपुरा पहुंचकर उस स्थान का बारीकी से निरीक्षण किया, जहां चोरी और आगजनी हुई थी। उन्होंने पैदल घूमकर घटनास्थल की जांच की और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। नगर की जनता ने साफ कहा कि उन्हें केवल आश्वासन नहीं, बल्कि दोषियों की गिरफ्तारी चाहिए। पुलिस टीमें अब अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छानबीन कर रही हैं।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 9:18 pm

भिवानी में रोड एक्सीडेंट में व्यापारी की मौत:हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक थे; तोशाम लौटते समय अज्ञात वाहन ने ठोका

भिवानी जिले के तोशाम-भिवानी मार्ग पर आज एक सड़क हादसे में तोशाम के एक व्यापारी की मौत हो गई। यह घटना गांव बीरन और बापौड़ा के बीच हुई, जब 68 वर्षीय अशोक कुमार सिंगला भिवानी से तोशाम लौट रहे थे। उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। अशोक कुमार सिंगला तोशाम के निवासी थे और तोशाम-भिवानी रोड पर उनकी हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी और चौका गार्डर की दुकान थी। शनिवार को वे किसी निजी कार्य से भिवानी गए थे। वापस लौटते समय, बीरन और बापौड़ा के बीच एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क पर गिर गए और गंभीर चोटों के कारण उनकी जान चली गई। सूचना मिलते ही तोशाम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिवानी भिजवाया। परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई और उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम देर शाम तक होने की संभावना थी। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। हादसे में शामिल अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अशोक कुमार सिंगला के निधन से स्थानीय व्यापारिक समुदाय में गहरा शोक है। लोग उन्हें एक सौम्य स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं। व्यापारियों ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से दोषी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:47 pm

प्रदूषण से बचने दिल्ली-NCR के लोग कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे:कॉर्बेट में पर्यटकों की बुकिंग फूल, व्यापारी बोले- कारोबार में उछाल

दिवाली के बाद दिल्ली, लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद सहित कई महानगरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण और वाहन उत्सर्जन से लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं। ऐसे में नैनीताल के कॉर्बेट नेशनल पार्क का स्वच्छ और हरित वातावरण लोगों के लिए राहत बनकर सामने आया है। इन दिनों कॉर्बेट नेशनल पार्क और इसके आसपास के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं। जंगल की ताजी हवा, हरियाली और शांत माहौल शहर की भागदौड़ और प्रदूषण से बचाव प्रदान कर रहे हैं। दिल्ली और लखनऊ से आए पर्यटकों ने बताया कि यहां आकर उन्हें फेफड़ों को नई ताजगी और बच्चों को प्राकृतिक माहौल में खेलने का अवसर मिला। इस हफ्ते की बुकिंग फूल स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के लिए भी यह समय लाभकारी साबित हो रहा है। सभी रिसॉर्ट्स और पर्यटन जोन इस सप्ताहांत के लिए पूरी तरह बुक हैं। कारोबारियों का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने के बाद महानगरों से पर्यटकों की भारी भीड़ आती है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। रमेश सुयाल, स्थानीय पर्यटन व्यवसायी ने बताया दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ से सबसे ज्यादा टूरिस्ट आ रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से हमारी आमदनी भी बढ़ रही है और कारोबार अच्छा चल रहा है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:29 pm

बस्तर में दुर्लभ जड़ी-बूटियों पर संकट:पारंपरिक वैद्य, सिरहा, गुनिया संरक्षण के लिए हुए एकजुट, अवैध व्यापार रोकने की मांग

कोंडागांव के मर्दापाल में वन मंत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र में बस्तर संभाग के पारंपरिक सिरहा, गुनिया, बैगा, वैद्य और पुजारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जंगलों से लुप्त हो रही दुर्लभ जड़ी-बूटियों और वनौषधियों का संरक्षण और उनके अवैध व्यापार पर रोक लगाना था। वन महादेव मंदिर परिसर में आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय बैठक में “सिरहा गुनिया पारम्परिक वनौषधि वैद्य पुजारी संघ बस्तर संभाग” के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संघ ने गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाने, वनौषधियों की अवैध खरीदी-बिक्री रोकने और संघ को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी समिति का गठन किया। बैठक में बस्तर क्षेत्र में तेजी से गायब हो रही पारंपरिक औषधीय वनस्पतियों की सुरक्षा, उनके अवैध क्रय-विक्रय पर रोक लगाने, सिरहा-गुनिया-वैद्य समुदाय को प्रशिक्षण देने की अपील की गई। साथ ही, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया। वैद्यों ने पुराने ज्ञान को साझा किया मौजूद पारंपरिक वैद्यों और सिरहाओं ने अपने सालों पुराने ज्ञान को साझा किया। ठेलूराम मौर्य ने वनौषधि से नसबंदी उपचार, रामचंद कश्यप ने नपुंसकता निवारण की जड़ी, बोमड़ा राम मंडावी (बास्तानार) ने लकवा, बवासीर और हड्डी जोड़ने की दवाई, बोगा राम मांझी (बारसूर) ने सूजन कम करने के लिए औषधीय स्नान, बुधराम गोंडिया पाल (आमाबाल) ने उल्टी-दस्त के इलाज में दक्षता, जमधर बड़े झुलना ने पेशाब में जलन और रुकावट दूर करने की जड़ी और बलराम कोर्राम (कोड़सानार) ने निमोनिया की जड़ी-बूटी से उपचार के अनुभव बताए। संघ ने शासन से मांग की है कि पारंपरिक वनौषधि ज्ञान को संरक्षित किया जाए। इसके अलावा सिरहा-गुनिया-वैद्य पुजारियों को औषधीय पौधों की पहचान और संरक्षण पर प्रशिक्षण दिया जाए और वन विभाग और परंपरागत चिकित्सकों के बीच समन्वय स्थापित किया जाए।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:08 pm

धौलपुर में सर्राफा व्यापारी से लूट:पीछा करने पर जाम में फंसे बदमाश बाइक और गहने छोड़कर भागे

धौलपुर जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात हुई। घटना के बाद व्यापारी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया, जिससे घबराकर दोनों लुटेरे अपनी बाइक और सोने का गहना मौके पर छोड़कर फरार हो गए। गांधी पार्क के पास स्थित सर्राफा व्यापारी मनीष जैन पुत्र महादेव जैन ने बताया कि दो युवक ग्राहक बनकर उनकी दुकान पर आए थे। इनमें से एक युवक ने सोने के आभूषण दिखाने को कहा। जैसे ही मनीष ने उसे एक सोने का पेंडल दिखाया, आरोपी अचानक पेंडल उठाकर दुकान से भागने लगा। मनीष ने तुरंत हिम्मत दिखाई और लुटेरे के पीछे दौड़ पड़े। इस दौरान दोनों बदमाश अपनी बाइक पर बैठकर भागने लगे, लेकिन सड़क पर जाम लगने के कारण उनकी बाइक फंस गई। व्यापारी मनीष ने मौके पर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, जिस पर बदमाशों ने खुद को छुड़ाने के लिए व्यापारी के हाथ में काट लिया और पेंडल मौके पर फेंक दिया। जाम में फंसे होने के कारण दोनों बदमाश अपनी बाइक वहीं छोड़कर पैदल फरार हो गए। सूचना मिलते ही निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की छोड़ी हुई बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की यह वारदात योजना बनाकर की गई प्रतीत होती है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 3:56 pm

श्रम विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों से की वसूली:बलौदाबाजार कलेक्टर ने जांच समिति बनाई, एक दिन में देनी होगी रिपोर्ट

बलौदाबाजार में श्रम विभाग के अधिकारियों पर व्यापारियों से पैसे वसूलने के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने एक जांच समिति का गठन किया है। समिति को एक दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। गठित जांच समिति की अध्यक्षता बलौदाबाजार के एसडीएम करेंगे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी और सहायक श्रम पदाधिकारी को समिति का सदस्य बनाया गया है। जांच समिति को शिकायत की गंभीरतापूर्वक जांच कर समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। यह शिकायत महिला उत्पीड़न जांच समिति बनाने के नाम पर श्रम विभाग के कुछ अधिकारियों की ओर से व्यापारियों से पैसे वसूलने से संबंधित है। दीपावली से पहले बलौदाबाजार के व्यापारियों से पैसे लेने की शिकायतें जिला प्रशासन को अलग-अलग माध्यमों से प्राप्त हुई थीं।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 3:52 pm

व्यापारी की फॉर्च्यूनर-कार में लगी आग, जलकर हुई राख:घर के आगे बनी पार्किंग में खड़ी थी गाडी, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

व्यापारी के घर के आगे पार्किंग में खड़ी फॉर्च्यूनर कार में रात को अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई। जब तक आग बुझाते तब तक कार पूरी तरीके जल कर राख हो गई। घटना बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी कस्बे के जैन मोहल्ले बीती रात करीब ढाई बजे की है। सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल को देखा। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से फिलहाल रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी उपखंड के जैन मोहल्ला निवासी संजय कुमार पुत्र बाबूलाल जैन की फॉर्च्यूनर कार घर के अंदर बनी पार्किंग में खड़ी थी। शुक्रवार रात करीब ढाई बजे अचानक कार में आग लग गई। आग़ देख कर परिजन जाग गए। वहीं आग की लपटें देख आसपास के लोग दौड़ते हुए आए। उन्होंने बाल्टियों से पानी और रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझा पाते तब तक कार पूरी तरीके से जलकर राख हो चुकी थी। गुड़ामालानी थाने के एएसआई निंबाराम ने बताया कि सूचना मिलनी पर मौके पर पहुंचे थे। मौका मुआयना किया गया इससे लगता है कि फॉर्च्यूनर में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 1:34 pm

श्रीगंगानगर में विधवा महिला से व्यापारी ने किया रेप:पति ने लिए थे उधार पैसे, महिला-बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी

श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने उधार लिए पैसे नहीं लौटाने पर रेप किया। आरोपी अब महिला व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पति ने लिए थे पैसे उधार पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला ने बताया- दो-तीन महीने पहले उसके पति की मौत हो गई थी। उसके पति ने एक व्यापारी राजकुमार उर्फ भंडारी से 20-25 हजार रुपए उधार लिए थे। पति की मौत होने के बाद आरोपी रोजाना उनके घर आता है और पैसे मांगता है। महिला का आरोप है कि आरोपी महिला के पास पैसे नहीं होने के कारण उस पर गंदी नजर रखने लग गया। आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा 22 अक्टूबर को महिला अपने घर पर अकेली थी। उसके बच्चे बाहर खेल रहे थे। इस दौरान आरोपी घर में आया और उसे जबरदस्ती आंगन से उठाकर कमरे में ले गया और रेप किया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। आरोपी ने जाते हुए धमकी दी है कि वह उसके साथ इसी तरह उधार दिए पैसों की वसूली करता रहेगा। आरोपी ने धमकी दी कि अगर महिला ने उसकी शिकायत पुलिस में की तो वह महिला व उसके बच्चों को जान से मार देगा। फिलहाल महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई सुभाषचंद्र कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 10:47 am

कॉमर्शियल प्रॉडक्शन:राजस्थान पेट्रो जोन पचपदरा में जमीनों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू, नए उद्योगों से निवेश के रास्ते खुले

बालोतरा के पचपदरा-बालोतरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में शीघ्र ही कॉमर्शियल प्रॉडक्शन शुरू होने जा रहा है। अब इससे निकलने वाले डाउनस्ट्रीम उत्पादों का उपयोग करने वाले उद्योग यहां लगाए जाएंगे। ऐसे में रिफाइनरी के निकट रीको की ओर से स्थापित राजस्थान पेट्रो जोन (आरपीजेड) में भी उद्यमियों का रुझान बढ़ रहा है। इसे देखते हुए रीको ने आरपीजेड में भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। रिफाइनरी से निकलने वाला डाउनस्ट्रीम प्रॉडक्ट का उपयोग आरपीजेड में लगने वाले उद्योगों में ही कच्चे माल के रूप में हो सकेगा। इसके लिए उद्यमी रीको से लगातार संपर्क कर रहे हैं। असल में लंबे समय से आरपीजेड को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। अब भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कई एंसिलरीज के आने से स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ सकेंगे। पॉलीमर के 11 उद्योगों को जमीनें दींप्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 के तहत पॉलिमर-आधारित उद्योगों के लिए 11 भूखंडों के ऑफर लेटर भी जारी कर दिए गए हैं। इसमें लगभग 65 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इसके अतिरिक्त 25 अन्य उद्यमियों ने भी राजस्थान सरकार के साथ राइजिंग राजस्थान के तहत पेट्रोकेमिकल एवं प्लास्टिक उद्योग लगाने के लिए एमओयू किये हैं। इन एमओयू से राज्य में करीब 200 करोड़ रुपए का निवेश होगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्लग व प्ले फैक्ट्री शेड भीऐसे उद्यमी जिनके पास पेट्रोकेमिकल एवं केमिकल्स में टेक्निकल योग्यता तो है परंतु पूंजी की उपलब्धता नहीं है, उनके लिए रीको आरपीजेड में ही प्लग एवं प्ले फैक्ट्री शेड भी बना रहा है। इससे इस तरह के तकनीकी उद्यमी अपना उद्योग शुरू कर सकेंगे। रीको ऐसे करीब 8 प्लग एवं प्ले फैक्ट्री शेड्स का आरपीजेड में निर्माण कर रहा है। एक शेड की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। इन उद्योगों के लिए फीड-स्टॉक की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रिफाइनरी से 12 किलोमीटर की दूरी राजस्थान पेट्रो जोन रिफाइनरी से मात्र 12 किमी की दूरी पर स्थित है। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्ग 25 से जुड़ा हुआ है। इस परियोजना से प्लास्टिक व पॉलीमर प्रोसेसिंग, रबड़ व पीयू मैन्युफैक्चरिंग, टेक्निकल टैक्सटाइल, रसायनिक एवं फार्मास्यूटिकल जैसे उद्योगों के जरिये राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है। यह सभी उद्योग प्रोपलीन, बेंजीन, टॉल्यूइन और ब्यूटाडाइन जैसे फीड-स्टॉक का उपयोग करेंगे। पेट्रो जोन के पहले चरण में LLDPE और HDPE जैसे कच्चे माल पर आधारित डाउनस्ट्रीम उद्योगों की स्थापना पर विशेष ध्यान रहेगा। आरपीजेड विकसित होने से रिफाइनरी से निकलने वाले उत्पादों का बेहतर इस्तेमाल यहीं पर हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:34 am

CM-CS ने जिसे रोका, उसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर खरीदे:भास्कर ने बुक की आंखें छिनने वाली गन; भोपाल कलेक्टर बोले- बिक्री बंद करवाएंगे

कार्बाइड गन बनाने का तरीका क्या है? यूट्यूब पर यह सर्च करते ही स्क्रीन पर ढेरों वीडियो सामने आ जाएंगे। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से कार्बाइड गन बेची जा रही है। जबकि इसकी वजह से मध्यप्रदेश में लोगों की आंखें डैमेज होने के 300 केस सामने आ चुके हैं। अकेले भोपाल के ही 185 मरीज हैं। शुक्रवार रात को सीएम डॉ. मोहन यादव ने इससे घायल मरीजों से मुलाकात की है। उन्होंने कार्बाइड पाइप गन के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भी कलेक्टरों से कार्रवाई करने को कहा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 4 जिलों में रोक भी लगाई गई है। दैनिक भास्कर ने एक ई-कॉमर्स साइट से कार्बाइड पाइप गन बुक कर रियलिटी चेक किया। साइट पर ये गन बंदर भगाने यानी PVC Monkey Repeller Gun के नाम से बेची जा रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन, फ्लिप कार्ड, ई-बे पर इसकी कीमत ढाई हजार रुपए तक है। 5 से 7 दिन के भीतर डिलीवरी का दावा है। हालांकि, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनी पर बिक्री बंद कराएंगे। भोपाल प्रशासन सख्ती करेगाइसे लेकर अब भोपाल प्रशासन सख्ती करने जा रहा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि ई-कॉमर्स पर भी कार्बाइड गन बिक रही है। उन्हें बंद करवाने के लिए प्रयास शुरू किए हैं। वेंडर्स को लेटर लिख रहे हैं। दूसरी ओर, अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर नजर रखी जा रही है। यदि एयर एम्बुलेंस की जरूरत पड़ी तो वो भी उपलब्ध कराएंगे। वर्तमान में हमीदिया समेत कई अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, कलेक्टर सिंह मरीजों से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने गंभीर घायलों को रेडक्रास के माध्यम से 5-5 हजार रुपए की मदद भी की। पिछली दिवाली पर मामले सामने नहीं आएकलेक्टर ने कहा कि पिछली दिवाली में ऐसे मामले सामने नहीं आए थे। इस बार ही मामले देखने को मिले हैं। लाइसेंसधारी ये नहीं बेच रहे, बल्कि फुटकर में बाजारों में बिकीं। कार्बाइड पाइप गन की बिक्री को लेकर कलेक्टर सिंह ने कहा कि यदि आगे गन बिकते हुए जब्त की गई तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के साथ विस्फोटक अधिनियम के तहत भी कार्रवाई करेंगे। 100 से 200 रुपए में बिकती है देसी गनयह कार्बाइड पाइप गन फुटकर बाजार में 100 से 200 रुपए में मिल रही है, जो अब ‘खतरनाक ट्रेंड’ बन चुकी है। इस संबंध में विशेषज्ञ डॉ. एसएस कुबरे ने बताया कि इसमें भरा कैल्शियम कार्बाइड (Calcium Carbide) पानी के संपर्क में आने पर एसिटिलीन गैस (Acetylene Gas) बनाता है। यह गैस विस्फोट के साथ जलती है और कुछ ही सेकेंड में आंखों, त्वचा और चेहरे को झुलसा देती है। गूगल, यूट्यूब पर सर्च में हजारों वीडियोकलेक्टर के बयान के बाद दैनिक भास्कर ने भी गूगल और यूट्यूब पर 'कार्बाइड गन बनाने का तरीका क्या है'? सर्च किया। यह लिखते ही एक के बाद एक हजारों वीडियो सामने आए। इसमें कार्बाइड बन बनाते, बेचते और उसे चलाते हुए वीडियो शामिल हैं। इन्हीं पर भोपाल प्रशासन की नजर है। कलेक्टर का कहना है कि ई-प्लेटफार्म और यूट्यूब पर अपलोड वीडियो को बैन करने के लिए पुलिस के माध्यम से पत्र लिखेंगे। ताकि, आगे कोई खतरा न रहे। लोग भी जागरूक हो सके। गन को लेकर ICMR दो साल पहले दे चुका था चेतावनीहादसों के बीच यह भी पता चला है कि इस कार्बाइड गन को सोशल मीडिया पर बंदर भगाने के देसी जुगाड़ के रूप में वायरल किया गया था। इस जुगाड़ सिस्टम को लेकर 2023 में ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) भोपाल ने चेतावनी दी थी। संस्थान के वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में बताया था कि कैल्शियम कार्बाइड और पानी के केमिकल रिएक्शन से बनने वाली गैस 'एसिटिलीन' सिर्फ धमाका नहीं करती, बल्कि आंखों की रोशनी तक छीन लेती है। यह स्टडी इंडियन जर्नल ऑफ ऑप्थेलमोलॉजी में प्रकाशित भी हुई थी। इसके बाद भी समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए। यह खबर भी पढ़ें...150 की आंखें छीनी, कार्बाइड गन पूरे MP में बैन भोपाल और ग्वालियर समेत कई जिलों में कार्बाइड गन के इस्तेमाल से करीब 300 लोगों की आंखें खराब होने के बाद अब पूरे एमपी में इसकी खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसके निर्देश दिए है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:30 am

पशु व्यापार एसोसिएशन दोआबा बेल्ट के सर्वसम्मति से प्रधान बने सरबजीत चीमा

भास्कर न्यूज | जालंधर वेरका मिल्क प्लांट के पास चार जिलों के व्यापारियों ने मीटिंग बुलाई। जिसमें अलग-अलग गांवों और शहरों से करीब 300 व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मीटिंग का विशेष कारण डेयरी फार्म के व्यापारियों को व्यापार में आने वाली मुश्किलों का समाधान करना था। जिसके बाद दुधारु पशु व्यापार एसोसिएशन दोआबा बेल्ट का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से चार जिलों की एक 50 सदस्यीय कमेटी बनाई गई। 4 जिलों के प्रेसिडेंट सरबजीत सिंह चीमा को चुना गया। वाइस प्रेसिडेंट तीर्थ मल्ली और जॉली अमृतसर को बनाया गया। इस कमेटी का कैशियर जॉनी जालंधर और सेक्रेटरी अरुण कपूर को बनाया गया। 7 सदस्य और सलाहकार भी चुने गए। 4 जिलों के अध्यक्ष और वाइस प्रेसिडेंट का भी चुनाव किया गया। जालंधर से अध्यक्ष भिंदा बसरामपुर, वाइस प्रेसिडेंट गुरदीप सिंह सरपंच किंगरा चुने गए। कपूरथला से अध्यक्ष सुखा चुने गए। होशियारपुर से बलजीत सिंह गोराया की नियुक्ति की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सरबजीत ने व्यापारी भाइयों को यह भरोसा दिलाया कि हमारी 50 सदस्यीय कमेटी व्यापार के दौरान आने वाली समस्याओं का भी समाधान करेगी।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:26 am

विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 702 अरब डॉलर हुआ, गोल्ड रिजर्व भी 6 अरब डॉलर बढ़ा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 17 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 702.3 अरब डॉलर हो गया। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों में दी गई

देशबन्धु 25 Oct 2025 2:39 am

इंदौर में व्यापारियों ने मनाया GST उत्सव:धनतरेस को देश में 7 हजार करोड़ का सोना बिकना सबसे बड़ा उदाहरण

व्यापारियों के लिए इस वर्ष की दीपावली उत्साह, उमंग का संचार और सृजन करने वाली बन गई। अहिल्या चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स इंड्रस्ट्रीज का जीएसटी उत्सव के आयोजन इस का साक्ष्य बना है। शुक्रवार रात को आयोजित जीएसटी उत्सव में नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंगी ने कहा कि इंदौर के व्यापारियों का उसाह देश का सूचकांक है। अमेरिका के टैरिफ के चैलेंज को व्यापारियों ने अपनी एकजुटता से स्वदेशी अभियान से दिया देश बड़े स्वरूप से आर्थिक क्रांति की ओर अग्रसर हो गई है। इस अवसर पर उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी बंधु लक्ष्मी को अपना इष्ट मानता है मगर हमें रात के अंधेरे में उल्लू पर सवारी वाली लक्ष्मीजी नहीं बल्कि हमें विष्णु भगवान अंग वाली महालक्ष्मीजी के आगमन की प्रार्थना करना चाहिए। इस मान्यता में हम अपने बच्चों को व्यवसायिक स्थायित्व के संस्कार का दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे। ज्वेलरी उद्योग के अनिल कटारिया ने कहा कि धन वर्षा अकेले धनतरेस को देश में 7 हजार करोड़ का सोना एक दिन में बिकना सबसे बड़ा उदाहरण है। इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, संयुक्त सचिव अक्षय जैन, नरेंद्र बाफना, इसफाक भाई, धीरज खंडेलवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया ।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 12:59 am

दुर्ग में दो स्पा सेंटर्स पर पुलिस की रेड:देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, आपत्तिजनक सामग्री जब्त

दुर्ग के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के जुनवानी इलाके में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम दो स्पा सेंटर्स पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस को वहां पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए। बताया जा रहा है कि इन स्पा सेंटर्स में देह व्यापार चलने की शिकायतें मिल रही थीं। अवैध गतिविधियों की मिली थी सूचनापुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर 2025 को उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW) र्ग के नेतृत्व में महिला रक्षा टीम और चौकी स्मृति नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ले वेलनेस स्पा एंड सलून और लॉरेंजो स्पा में लगातार अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थी। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने दोनों ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। आपत्तिजनक हालत में मिले ग्राहक और महिलाएंछापे के दौरान पुलिस को स्पा में कुछ महिलाएं और ग्राहक आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि ये स्पा सेंटर्स बाहर से सामान्य ब्यूटी और वेलनेस सेंटर की तरह दिखते थे, लेकिन अंदर अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थीं। पुलिस कर रही मामले में पूछताछचौकी स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के संचालक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यहां आने वाले कुछ ग्राहक बाहर के जिलों से भी आते थे। पुलिस ने मौके से मिले सामान को सबूत के रूप में जब्त कर लिया है। दुर्ग पुलिस ने दोनों स्पा सेंटर्स के संचालकों और ग्राहकों के खिलाफ PITA एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 24 Oct 2025 9:10 pm

बालाघाट विद्युत मंडल पेंशनर्स को नहीं पेंशन गारंटी:महंगाई भत्ता रोका, बैठक में फैसला, अब विधानसभा चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार

बालाघाट में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ने एक बैठक आयोजित की। इसमें पेंशनर्स ने पेंशन की गारंटी, महंगाई भत्ता बढ़ाने और अनुकंपा नियुक्ति सहित अपनी कई समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने सरकार पर उनकी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि विद्युत मंडल और राज्य सरकार के पेंशनर्स को अभी तक महंगाई भत्ते की किस्त नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने महंगाई भत्ता रोका है। पेंशन की गारंटी के लिए भी वर्षों से गुहार लगाई जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विधायक ने भी सदन में हमारी मांग नहीं उठाई प्रांतीय उपाध्यक्ष आई.डी. पटले ने बताया कि बालाघाट के विधायक भी कर्मचारियों के वोटों से चुनाव जीतने के बावजूद उनकी आवाज सदन में नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से कई बार निवेदन किया गया, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब एसोसिएशन ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है ताकि उनकी आवाज सदन तक पहुंच सके। इन मांगो पर की गई चर्चा बैठक में नियमित राज्य कर्मियों की तरह बकाया 4 प्रतिशत डी.ए. ओर केन्द्रकर्मी के अनुसार बकाया 30 प्रतिशत डी.ए. मय एरियर्स, छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति समाप्त करने वाली धारा 49 के आदेश प्रसारित करने, छठे वेतनमान का 32 माह और सातवें वेतनमान का 27 माह का रिवीजन एरियर्स और वर्ष 2000 के पूर्व के पेंशनर का वेज रिवीजन एरियर प्रदान करने। 30 जून को सेवानिवृत्त कर्मियों को न्यायालय के आदेश के अनुरूप अतिरिक्त इनक्रीमेंट मय एरियर्स दिए जाने, केन्द्र और राज्य शासन के अनुरूप सातवें वेतनमान की विसंगति दूर कर 4400 रूपए ग्रेड-पे में सुधार करने, पूर्व अनुसार 25 प्रतिशत फ्री बिजली देने और पेंशनर्स के विद्युत देयकों में अतिरिक्त अमानत राशि नहीं लिए जाने, सोलर प्लॉट के लिए पेंशनर्स को भी सब्सिडी देने सहित अन्य मांगो पर चर्चा की गई। बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष इंजीनियर के.एल. गौतम, सचिव आर.एस. सिंह, कोषाध्यक्ष मानिकचंद ठाकरे, इंजीनियर भगत सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 24 Oct 2025 7:40 pm

एलपीजी सप्लायर्स ने डिलीवरी रेट बढ़ाने की मांग:बढ़ती महंगाई और गाड़ी खर्च से मेहनताना कम हुआ, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मंडला जिले के एलपीजी वितरकों ने मंगलवार को कलेक्टर को पेट्रोलियम मंत्रालय के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डिलीवरी प्रभार और प्रशासनिक शुल्क में लंबे समय से बढ़ोतरी न होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। वितरकों ने बताया कि एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने 19 अप्रैल 2025 को अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया था। मंत्रालय ने अब तक कोई सकारात्मक निर्णय न लिए जाने से वितरकों में गुस्सा बढ़ रहा है। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के वितरक अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को देशभर के एलपीजी वितरकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वितरकों का कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई और गाड़ी खर्च के बावजूद शुल्क में वृद्धि नहीं की जा रही है। इससे सेवा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है और कर्मचारियों के मेहनताना में भी कमी आ रही है। उन्होंने सरकार से डिलीवरी प्रभार और प्रशासनिक शुल्क में तत्काल बढ़ोतरी की मांग की है।

दैनिक भास्कर 24 Oct 2025 5:38 pm

यमुनानगर में पिस्टल दिखाकर व्यापारी से 20 लाख लूटे:पंजाब जा रहा था, पांवटा हाईवे पर कार लगाकर रास्ता रोका, रॉड से तोड़ा शीशा

यमुनानगर में जगाधरी-पांवटा हाईवे पर गुरुवार देर रात एक लूट की घटना हुई। दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर एक व्यापारी से 20 लाख की नकदी लूट ली और उसकी कार भी छीन ली। बदमाश कार को दूसरी जगह छोड़कर बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। छछरौली थाना पुलिस ने व्यापारी प्रतापनगर निवासी आशीष अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओवरटेक कर आगे खड़ी की गाड़ी आशीष ने पुलिस को बताया कि वह चुहड़पुर कलां में गणपति राइस मिल और अग्रवाल फिलिंग स्टेशन के साथ-साथ प्रतापनगर में अग्रवाल ट्रेडर्स की आढ़त की दुकान चलाता है। 23 अक्तूबर की देर रात करीब एक बजे वह गांव किशनपुरा निवासी ड्राइवर सन्नी के साथ 20 लाख रुपए नकदी लेकर निजी कार्य से पंजाब के जीरकपुर जा रहा था। रास्ते में वह जैसे ही जगाधरी-पांवटा हाईवे पर गांव शाहजहांपुर मोड़ के पास स्थित महादेव ढाबा के सामने पहुंचे, तभी पीछे से बिना नंबर की काले रंग की कार ने तेज रफ्तार में आकर उनकी कार को ओवरटेक किया और कार के आगे अपनी कार लगा दी। लोहे की रॉड से तोड़ा गाड़ी का शीशा कार से दो नकाबपोश युवक उतरे, जिनमें एक के हाथ में सरिया व दूसरे के हाथ में लोहे की रॉड थी। इन हथियारों से दोनों युवकों ने उसकी कार का शीशा तोड़ दिया और पिस्तौल दिखाकर ड्राइवर व उसे धमकाते हुए नीचे उतार दिया। इसके बाद दोनों बदमाश उसकी कार लेकर मौके से चले गए। उसने इस बारे तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस को गांव ऊर्जनी में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास लूटी गई कार बरामद हो गई। कार से नकदी से भरा बैग मिला गायब आशीष ने बताया कि कार में 20 लाख रुपए नकदी से भरा बैग था, जो नहीं मिला। छछरौली थाना से मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द की आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

दैनिक भास्कर 24 Oct 2025 5:22 pm

फरीदाबाद में मिला यूपी के युवक का शव:भूसे का व्यापारी, लड़की से मिलने गया, भाई बोला- चाकू मारकर की गई हत्या

फरीदाबाद में यूपी के कोशीकला के रहने वाले 25 साल के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। सेक्टर 19 चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, कोशीकला का रहने वाला मारूख (30) भूसा (पशुओं का चारा) खरीदने व बेचने का काम करता था। वीरवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि बडखल मेट्रो पुल के पास एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। भाई ने लगाया हत्या का आरोप मृतक मारूख के भाई शहजाद ने मारूख की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का आरोप लगाया है। शहजाद ने बताया कि मारूख 23 सिंतबर को घर से निकला था। मारूख अपने मोहल्ले के ही रहने वाले लड़के इमलाख के साथ फरीदाबाद आया था। इमलाख फरीदाबाद में मारूख को छोड़कर दिल्ली चला गया। जिसके बाद मारूख फरीदाबाद में शिम्मी नाम की लड़की से मिलने चला गया। मारूख पहले से ही इस लड़की को जानता था। मेट्रो स्टेशन के पास एक गेस्ट हाउस में मारूख के नाम के साथ उस लड़की की एंट्री भी पाई गई है। शहजाद का आरोप है कि मारूख के शरीर पर चाकू के निशान मिले है। मारूख की हत्या की गई है। पुलिस बोली- मामले की जांच जारी पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 24 Oct 2025 4:44 pm

पंधाना मंडी के बाहर किसानों का चक्काजाम:किसान बोले- व्यापारियों से मिले हैं अफसर; माटी के मोल खरीद रहे मक्का-सोयाबीन

खंडवा में पंधाना कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों ने मुख्य रोड पर चक्काजाम किया। आरोप है कि मंडी अफसर, व्यापारियों से मिले हुए हैं। किसान कितने भी परेशान होकर फसल मंडी तक लाएं, यहां औने-पौने दाम में ही खरीदी जा रही है। जिस मक्का का एमएसपी 2400 हैं, वह 800 रूपए प्रति क्विंटल में बिक रही हैं। किसानों ने मंडी के बाहर दीवाल रोड़ पर चक्काजाम किया है। किसानों ने मंडी प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नीलामी के दौरान जब व्यापारियों को मंडी में मौजूद होना चाहिए, उस समय व्यापारी अपनी दुकानें खोलकर रखते हैं। नीलामी में आते नहीं हैं और दुकान पर मनमाने रेट पर उपज खरीदते हैं। इस तरह वो लोग किसान का तो नुकसान कर ही रहे हैं, यहां तक कि मंडी टैक्स भी बचा रहे हैं। जो उपज किसान के पास, उसका भावांतर नहींइधर, संयुक्त कृषक संगठन के प्रवक्ता जय पटेल ने कहा कि सरकार सरासर किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं। एमएसपी से आधे से भी आधे दाम में मंडियों में उपज बिक रही हैं। सरकार ने सोयाबीन के लिए एक भावांतर योजना शुरू की हैं, जबकि किसानों के पास सोयाबीन की उपज ही नहीं है। वहीं मक्का की उपज इस बार किसानों के पास हैं तो उस पर भावांतर का लाभ नहीं दिया जा रहा है। मक्का का एमएसपी 2400 रुपए हैं, लेकिन भाव 800 रुपए क्विंटल दिया जा रहा है, यह कैसा न्याय हैं।

दैनिक भास्कर 24 Oct 2025 3:23 pm

व्यापारी के घर घुसे चोर, 1 कैरेट टमाटर ले गए:कोरबा में गाड़ी से पेट्रोल भी निकाला; नकाब पहने थे आरोपी

कोरबा जिले में एक टमाटर व्यापारी के घर चोरी हुई है। चोरों ने घर के आंगन में रखे टमाटर के कैरेट और गाड़ी से पेट्रोल चुरा लिया। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के गायत्री नगर मानिकपुर बस्ती का है। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक, 2 युवक उनके घर में चोरी करने घुसे थे। जिन्होंने 1 कैरेट टमाटर चुराया, जिसकी कीमत 800 रुपए है। गाड़ी से पेट्रोल भी निकालकर ले गए। वहीं, थैली में रखा 800 रुपए नगद भी चुराए। इनमें एक युवक नकाब पहना हुआ था। फिलहाल दोनों की तलाश पुलिस कर रही है। चोरी की घटना का अगले दिन पता चला पीड़ित व्यापारी शंभू टंडन, जो गायत्री नगर मानिकपुर के निवासी हैं, शहर के आसपास के बाजारों में सब्जी का व्यापार करते हैं। उन्होंने मंडी से टमाटर के कैरेट लाकर घर पर रखे थे ताकि उन्हें बाजार में बेचा जा सके। सुबह जब उन्होंने कैरेट गिने, तो एक कैरेट कम पाया। साथ ही, उनकी गाड़ी से पेट्रोल भी चोरी हो गया था। चोरी का पता चलने पर शंभू टंडन ने अपने घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो युवक चोरी करते हुए दिखाई दिए। इनमें से एक युवक नकाबपोश था, जबकि दूसरे का चेहरा खुला हुआ था। वे बेखौफ होकर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश व्यापारी शंभू टंडन ने बताया कि चोरी हुए टमाटर की कीमत लगभग 800 रुपए है, क्योंकि वर्तमान में टमाटर 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। चोरों ने एक थैली में रखे लगभग 800 रुपए नकद भी चुरा लिए हैं। इस संबंध में मानिकपुर चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपियों की तलाश जारी है। चोरी से पहले रेकी की आशंका शंभू टंडन ने आशंका जताई है कि चोर आसपास की बस्ती के नहीं हैं और उन्होंने चोरी से पहले रेकी की होगी। स्थानीय लोगों ने भी चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके। मानिकपुर चौकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करने की बात कही है।

दैनिक भास्कर 24 Oct 2025 12:55 pm

पुष्कर मेला-2025, इस बार ऊंटों की संख्या ज्यादा:ग्राउंड में सजने लगी मंडी, घोड़ों के लिए लगे टेंट, कई राज्यों से पहुंचे व्यापारी

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेला शुरू होने के साथ ही पशुओं की आवक ने रफ्तार पकड़ ली है। अभी तक पहुंचे जानवरों में ऊंटों की संख्या अधिक है। घोड़े-घोड़ियों के लिए पशुपालक मैदान में धूप से बचाव के लिए टेंट लगा रहे हैं। अभी तक मेले में 348 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। इनमें ऊंट वंश 281 और 66 अश्व वंश शामिल है। जबकि अभी तक एक ही बैल आया है। 66 अश्व में से 41 राजस्थान के बाहर से आए हैं। राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, समेत पड़ोसी राज्यों से अश्व व्यापारी अच्छी नस्ल व कद-काठी के घोड़े-घोड़ियों लेकर पुष्कर पहुंच रहे हैं। अश्व पलकों के आलीशान टेंट लग गए हैं। ब्रह्मा मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से मंदिर को विशेष फूलों व रंग-बिरंगे आकर्षक लाइटों से सजाया भी गया है। मेले में आने वाले पशुओं के पंजीयन के लिए विभाग की ओर से शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर आज से चौकिया की गई हैं।। फोटोज में देखें पुष्कर मेला.... पुष्कर मेले में इस बार 5 दिन वन वे ट्रेफिक...ऐसे रहेगी व्यवस्थाएं

दैनिक भास्कर 24 Oct 2025 12:03 pm

व्यापार समझौते की शर्त के रूप ट्रंप चाहते हैं भारत रूसी तेल आयात में कमी लाए

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक परेशानियां बढ़ती जा रही हैं क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 5 और 6 दिसंबर को प्रस्तावित भारत यात्रा के दिन नज़दीक आ रहे हैं

देशबन्धु 20 Oct 2025 6:19 am

यह महंगाई नहीं, नग्न बाजारवाद का बेशर्म परीक्षण है!

जब आपूर्ति कम होती है तो बाजार में चीजें दिखाई नहीं पड़ती हैं और उनकी कालाबाजारी होती है

देशबन्धु 15 Oct 2025 3:35 am

रियल एस्टेट निवेश: लंबे समय तक सुरक्षित विकल्प या बदलता समीकरण?

भारत में रियल एस्टेट दशकों से निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प माना जाता रहा है। “अपना घर” न...

आउटलुक हिंदी 7 Oct 2025 12:00 am

आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत किया, महंगाई अनुमान घटाया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने वृद्धि अनुमान को बुधवार को संशोधित कर 6.8...

आउटलुक हिंदी 1 Oct 2025 12:00 am

'भारत-अमेरिका कृषि व्यापार : अवसर, जोखिम और संतुलन की चुनौती

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध लगातार व्यापक होने की संभावनाओं के बीच कृषि क्षेत्र इस साझेदारी का सबसे संवेदनशील और विवादास्पद हिस्सा बना हुआ है

देशबन्धु 28 Aug 2025 3:34 am

मोदी सरकार व्यापार पैटर्न को संतुलित करे और घरेलू खपत को बढ़ावा दे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय निर्यात पर 25प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है जो आज एक अगस्त से लागू हो गया है

देशबन्धु 2 Aug 2025 8:02 am

व्यापार वार्ता के बीच नई दिल्ली को ट्रंप का संदेश : झुको या टूट जाओ

भारत को और अधिक व्यापार रियायतें देने के लिए मजबूर करने का ट्रंप प्रशासन का दोहरा रवैया, चल रही व्यापार वार्ता में एक नये और विशेष रूप से आक्रामक चरण का संकेत देता है

देशबन्धु 19 Jul 2025 2:49 am

क्षेत्रीय भाषाओं पर टिका मुंबई का व्यापार

दद्दू जी, महाराष्ट्र के नाकाम नेता राज ठाकरे और अपने पिता की राजनीतिक विरासत डुबाने वाले उद्धव ठाकरे अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए मुंबई में मराठी और हिंदी विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि महानगर चुनाव में लाभ मिल सके। आप क्या कहेंगे इस ...

वेब दुनिया 14 Jul 2025 4:11 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

'एक रात के 5 लाख' क्या इस महंगाई की वजह बने हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

राजस्थान अपने खूबसूरत किलों और महलों के लिए विश्वभर में जाना जाता है। कला और संस्कृति के इस अनूठे संगम, शाही ठाठ बाठ समेत राजपुताना वास्तुकला का आनंद उठाने दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक यहां आते हैं..........

मनोरंजन नामा 20 Jun 2024 10:00 pm

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm