गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी बहन की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश हाथ-पैर तोड़कर एक बोरे में भरकर बाइक की पिछली सीट पर अच्छे से बांध लिया। फिर छठ की भीड़ के बीच वह बाइक पर बोरा लादे निकल गया। कुशीनगर के नेबुआ नौरिंगया में उसकी लाश ले जाकर ठिकाने लगाया। घर वालों के संदेह करने पर पुलिस ने आरोपी भाई के मोबाइल पर फोन करना शुरू किया। पहले उसका फोन स्वीच ऑफ बताया। इसके बाद उससे पुलिस की बात हुई। पुलिस ने जब उससे बहन के बारे में पूछा तो वह अंजान बन गया। गोरखनाथ पुलिस भी पहले दिन गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की। पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली थी। जिसमे सोमवार को छठ वाले दिन शाम के समय लापता युवती का भाई स्प्लेंडर बाइक के पीछे एक बोरी लादकर जाता दिखा। इस बारे में पूछने पर युवक ने जवाब दिया कि वह घर से गेहूं लेकर गया था। उसने यह भी कहा कि अभी मैं थाने आकर इसका साक्ष्य भी देता हूं। मंगलवार की शाम वह थाने पर आया। गोरखनाथ पुलिस ने उससे पूछताछ की। इसके बाद उसके नए गांव स्थित घर पर लेकर गई। घर जाने पर पता चला कि युवक ने झूठ बोला था। युवती की मां ने बताया। घर में गेहूं कहीं नहीं रखा था। फिर वह गेहूं कहां से पा गया। इसके बाद पुलिस ने भी थाने जाकर आरोपी भाई से कड़ाई से पूछताछ की। तब उसने स्वीकार करते हुए बोला- मेरी खातिर पैसे नहीं थे। घरवाले बहन की शादी में पैसे लूटा रहे थे। पैसों की खातिर बहन का गला घोंट दिया। इसके बाद लाश कुशीनगर के नेबुआ नाैरंगियां स्थित एक गन्ने के खेत में फेक दिया है। इसके बाद पुलिस आरोपी भाई को लेकर कुशीनगर गई। इससे पहले नया गांव जाकर युवती के कपड़े लिए। डॉग स्कावयड टीम के साथ गोरखनाथ पुलिस टीम कुशीनगर निकल गई। वहां देर रात एक खेत में बोरे में रखी युवती की लाश मिली है। लाश पुरानी हो जाने की वजह से उससे दूर तब बदबू आ रही थी।घटना के बाद घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता बेटे की करतूत जानकर उसकी फांसी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बहू पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, इसमे उसका भी हाथ है। अब जाने पूरा मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चिंकू निषाद के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा राम आशीष निषाद (32) है। छोटा बेटा गोलू लड़की भगाने के आरोप में जेल में बंद है। वहीं दो लड़कियों में से एक की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी नीलम (19) की हाल ही में शादी तय की थी। वहीं बड़े बेटे राम आशीष निषाद की चार साल पहले शादी हुई थी। उसकी दो साल की एक बेटी है। आशीष की पत्नी ज्यादातर अपने मायके कुशीनगर में रहती है। राम आशीष राज मिस्त्री है, घर बनाता है। वह भी कभी ससुराल कभी नया गांव स्थित अपने घर पर रहता है। घर पर वह शादी के एक साल बाद से ही माता-पिता से अलग रहता है। उसने छह कमरों के मकान में दो कमरे में अपना ताला लगाया है। जहां अपनी पत्नी के साथ रहता है। मुआवजे के पैसे में से राम आशीष मांग रहा था हिस्सा चिंकू निषाद की नया गांव में सड़क किनारे की एक जमीन है। जो हाल ही में माधोपुर से मानीराम तक बन रहे फोरलेन में आ गई है। चिंकू निषाद को मुआवाजे के रूप में 5 लाख रुपये मिले थे। इसके बाद से ही राम आशीष अपने हिस्से का 2 लाख रुपया मांग रहा था। जबकि चिंकू निषाद ने अपनी बेटी नीलम की शादी तय कर दी थी। शादी के लिए कुछ गहने भी खरीदे थे। वह बेटे की बात नजर अंदाज कर बेटी की शादी की तरफ पूरा ध्यान लगाया दिया था। इस बात से राम आशीष नाराज चल रहा था। उसका बहन से भी कई बार झगड़ा हुआ था। छठ के दिन घर आया था राम आशीष नया गांव में चिंकू निषाद का घर घनी आबादी के बीच है। आस-पास सटे कई मकान है। जहां लोग बाहर ही बैठे दिखाई देते हैं। आस-पास के लोगों ने बताया चिंकू निषाद की पत्नी इसरावती देवी सोमवार को अपने अपने मायके गुलरिहा स्थित अशरफपुर छठ मनाने गई थीं। वहीं दोपहर के समय चिंकू निषाद गांव के बाहर पशुओं को टहलाने निकला था। इस दौरान घर पर उनका बड़ा बेटा राम आशीष आया। शाम 4 बजे के करीब आस-पास के लोगों से नीलम मिली थी। घर के पीछे ही घाट है, जहां पर लोग छठ पूजा करते हैं। नीलम भी तैयार होकर छठ पूजा में जाने के लिए बोली थी। वह घर में नहाने गई। इसके बाद वह फिर नहीं दिखी। शाम को नीलम हो गई लापता शाम को चिंकू निषाद घर आए। वह अपने बेटी नीलम को ढूंढना शुरू किए। आस-पास पूछताछ की तो पता चला कि नीलम छठ पूजा में जाने के लिए कह रही थी। उन्होंने सोचा कि नीलम भी छठ पूजा में गई होगी। काफी देर इंतजार के बाद आस-पास के सभी लोग अपने घर आ गए। नीलम नहीं आई। उन्होंने फिर जाकर आस-पास पूछा। हमउम्र लड़कियों ने बताया- नीलम छठ पूजा में नहीं दिखी है। इसके बाद चिंकू परेशान हो गए। राम आशीष को घर से निकलते देखा नए गांव के ही एक व्यक्ति ने चिंकू निषाद को बताया- तुम्हारा बड़ा बेटा राम आशीष सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे घर से बाइक से जाते दिखा है। उन्होंने बताया- उसकी बाइक के पीछे एक बड़ा सा बोरा बंधा था। घर के अंदर से वह बाइक में बड़े से बोरे का गट्ठर बांधे निकला। जैसे ही बरामदे से नीचे उसकी बाइक आई, वह संभाल नहीं पाया। बाइक एक तरफ गिर गई थी। हमलोग उठाने के लिए बढ़े, उसने मना कर दिया। तुरंत बाइक उठाया और चला गया। लेकिन उस बोरे में क्या था, इसको लेकर मेरे मन में थोड़ी देर के लिए संदेह हुआ। घर के अंदर टूटा था दीया चिंकू निषाद ने मायके गई पत्नी को फोन कर सारी बात बताई। वह तत्काल अपने भाई के साथ घर पहुंची। घर के अंदर आकर देखा तो कमरे में एक जगह दीया टूटा था। वहां संघर्ष के निशान मिले। इसके बाद 112 पर रात करीब 9 बजे फोन किया। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घरवालों का बयान नोट किया। इसके बाद राम आशीष और नीलम के मोबाइल पर फोन भी मिलाया। दोनों नंबर बंद बता रहा था। इसके बाद पुलिस सुबह आने के लिए कहकर चली गई। सीसीटीवी कैमरे में दिखा राम आशीष मंगलवार को नीलम के माता-पिता आस-पास के लोगों के साथ नीलम को ढूंढने निकले। पुलिस ने आशंका जाहिर की थी कि कहीं किसी लड़के के साथ तो वह नहीं निकल गई है। इस आशंका पर आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे। इस दौरान राम आशीष अपनी स्प्लेंडर बाइक से जाता दिखा। उसकी बाइक के पीछे एक बोरे का बड़ा सा गट्ठर रखा था। सीसीटीवी में राम आशीष को देखने के बाद घरवालों ने सुबह 11:30 बजे गोरखनाथ थाने जाकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन घर पड़ाेसियों के साथ मिलकर आस-पास के बंधे पर भी तलाश की है। उन्हें आशंका थी कि नीलम को मारकर बंधे पर भी फेका जा सकता है। लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। अब घर में मां बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी सिटी बोले- कुशीनगर में मिली लाश इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया- 27 अक्टूबर को रात 9 बजे 112 पर एक युवती के लापता होने की सूचना मिली थी। रामपुर नयागांव की सूचना देने वाली चिंकू निषाद की पत्नी इसरावती देवी ने बताया कि बताया कि उनकी बेटी शाम 5 बजे से लापता है। पुलिस द्वारा जांच किया गया लड़की का पता न चलने पर उसकी गुमशुदगी थाना गोरखनाथ में दर्ज की गई। 28 अक्टूबर की सुबह घरवालों ने फिर प्रार्थना पत्र दिया कि युवती का भाई राम आशीष निषाद से पैसे का विवाद चल रहा है। उसी ने बहन की हत्या करके और लाश को बोरे में लेकर चला गया है। इसकी जांच पड़ताल की गई और राम आशीष को कड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई। राम आशीष ने 29 अक्टूबर को अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मैने बहन काे दुपट्टे से गला घोंटकर मार दिया है। उसकी बॉडी कप्तानगंज के पास छिपाकर फेंका हैं। आरोपी की निशानदेही पर कुशीनगर से देर रात लापता युवती की लाश बरामद कर ली गई है।
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में गुरुवार को अन्नकूट महोत्सव होगा। नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगल सान्निध्य में ये अन्नकूट महोत्सव होगा। इसमें बड़ी संख्या में भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। प्रभु वेंकटेश का मनोहारी दर्शन होंगे। साथ ही महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। प्रभु का होगा दिव्य श्रृंगार मंदिर के प्रचार प्रमुख पंकज तोतला ने बताया कि प्रभु वेंकटेश, भगवती श्रीमहालक्ष्मी और रामानुज स्वामी को कई प्रकार की मिठाइयां, नमकीन, ड्राइफ्रूट, फल और राम भाजी के साथ ही इस समय पर आने वाले नए अन्न व सब्जियों से निर्मित व्यंजनों का भोग तैयार किया जाएगा। सभी सामग्री देवस्थान पर ही तैयार की जाती है। साथ ही इन सामग्रियों को सुसज्जित कर प्रभु को सुंदर स्वरूप में अर्पित किया जाएगा। पूरे निज मंदिर में फूलों की रंगोली का गलीचे के साथ ही आकर्षक शृंगार भी किया जाएगा। अन्नकूट की समुचित व्यवस्थाओं के लिए अनंत श्रीविभूषित श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज ने श्री वेंकटेश मंदिर ट्रस्ट कमेटी के मंत्री रवींद्र धूत और संयोजक के रूप में महेंद्र नीमा, सूर्यप्रकाश झंवर, पवन व्यास, मनोज कुइया को मनोनीत किया गया है। प्रसादी के लिए रहेगी खास व्यवस्था सभी कामों के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। व्यवस्था के लिए लगभग 400 कार्यकर्ता अपना सहयोग देंगे। बुजुर्गों व नीचे बैठने में जो सक्षम नहीं है उनके लिए टेबल कुर्सी व अन्य सभी भक्तों के लिए पटिये पर भोजन प्रसादी जीमने की व्यवस्था की है।
आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर विवेक और डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने मंडली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जिले मऊ बलिया आजमगढ़ की रैंकिंग और ग्रेडिंग में सुधार होने के लिए तीनों जिले के डीएम को बधाई दी गई। कमिश्नर ने कहा कि स्कूल आने वाले छात्रों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस सुनिश्चित किया जाए इसको लेकर ज्वाइंट डायरेक्टर को निर्देश दिया गया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही शादी अनुदान योजना की समीक्षा करते हुए किसी भी दशा में फर्जीवाडा ना हो इसके लिए भी निर्देश दिया गया। ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सड़क सुरक्षा का कराए पालन कमिश्नर विवेक कुमार और डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में सितंबर माह में आजमगढ़ में 17.69 और मऊ में 2.34 वृद्धि होने पर असंतोष जाहिर किया। मंडल में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्रवाई करके अवैध कट पूर्णता बंद करने के लिए लोक निर्माण और NHAI को निर्देश दिया गया। कमिश्नर ने परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। बिहार चुनाव के दृष्टिगत बलिया में सतर्कता बरतने के निर्देश आजमगढ़ के डीआईजी ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बलिया जो कि बिहार सीमा से सटा होने के कारण इसके साथ ही अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। इस समीक्षा बैठक में मऊ के डीएम प्रवीण मिश्रा बलिया डीएम मंगला प्रसाद सिंह आजमगढ़ के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार, बलिया के एसपी ओमवीर सिंह मऊ के एसपी इलामारन आजमगढ़ के एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की 7 वीं बैठक कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायधीश अशोक कुमार की अध्यक्षता में लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन स्थित कमेटी के कार्यालय में की गई। बैठक में तोशाखाना खुलने की प्रगति रिपोर्ट के अलावा मंदिर में प्रतिदिन होने वाले खर्चे के भुगतान की प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा दर्शनों की लाइव स्ट्रीमिंग,निजी बैंकों में जमा धनराशि को सार्वजनिक बैंकों में जमा करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। 3 घंटे चली बैठक बुधवार की देर शाम हुई बांके बिहारी मंदिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक 3 घंटे तक चली। इस मीटिंग में कमेटी के अध्यक्ष के अलावा सदस्य और रिटायर्ड जिला जज मुकेश मिश्रा,जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास कुमार,सिविल जज श्री मति शिप्रा दुबे,DM चंद्र प्रकाश सिंह,SSP श्लोक कुमार,नगर आयुक्त जग प्रवेश,उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्याम बहादुर सिंह,गोस्वामी सदस्य दिनेश गोस्वामी,विजय कृष्ण गोस्वामी,शैलेन्द्र गोस्वामी और श्री वर्धन गोस्वामी मौजूद रहे। इन मुद्दों पर हुई चर्चा बैठक में मंदिर परिसर में मौजूद तहखाना खुलने की प्रगति रिपोर्ट,अर्ध निर्मित हॉल में हुई अनियमितता की जांच रिपोर्ट,बांके बिहारी जी के भोग प्रसाद आदि के लिए हलवाई तय किए जाने,प्रतिदिन होने वाले व्यय के भुगतान की प्रक्रिया,आर्किटेक्ट की नियुक्ति हेतु आए आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आए चार आवेदनों पर चर्चा,जमा खातों की धनराशि को M O D के अंतर्गत जमा कराना और निजी बैंकों में जमा धनराशि को सार्वजनिक बैंकों में जमा कराने पर चर्चा की गई। भूमि अधिग्रहण के लिए बनाई समिति बैठक में कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण करने के लिए एक समिति बनाने पर भी चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि इसके लिए 5 सदस्यीय समिति बनाई है। जिसमें विकास प्राधिकरण के सचिव,नगर आयुक्त,नगर निगम वृंदावन जोन के अपर आयुक्त,ट्रेजरार के अलावा मंदिर के पुजारी और कमेटी के सदस्य विजय कृष्ण गोस्वामी को रखा गया है। हालांकि इस बारे में कमेटी के किसी भी सदस्य ने कुछ भी जानकारी नहीं दी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। गोमती नगर विस्तार के रिवर व्यू प्रोजेक्ट में कुछ लोगों ने अपर सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रुपए कीमत के फ्लैटों के नकली आवंटन पत्र तैयार कर लिए। अब पूरे प्रकरण में अवर अभियंता (JE) ने नामजद पांच सहित अज्ञात के खिलाफ थाना गोमती नगर में FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। LDA अफसरों के मुताबिक गोमती नगर स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट निवासी हर्षित गुप्ता ने बताया कि 3 अक्टूबर को उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी। शिकायत में हर्षित ने बताया कि पियूष पाठक, जो उसी अपार्टमेंट में रहते हैं, ने उन्हें व्हाट्सऐप पर सतलज, यमुना और कावेरी अपार्टमेंट (रिवर व्यू, गोमती नगर विस्तार) के फ्लैटों के आवंटन पत्र भेजे। जब हर्षित ने इन पत्रों की मूल प्रति मांगी तो पियूष पाठक ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब प्राधिकरण ने जांच की, तो पता चला कि ये सभी पत्र LDA के असली प्रारूप से पूरी तरह अलग हैं। इन पर अपर सचिव के जाली हस्ताक्षर किए गए हैं और इनमें किसी भी फ्लैट का नंबर अंकित नहीं था। जांच में पता चला कि फर्जी हमीरपुर निवासी रवि कुमार कश्यप, हर्षित गुप्ता, वरुण कुमार साहू, कानपुर निवासी रिम्पी सिंह को फर्जी आवंटन पत्र मिले है। इन सभी के नाम फ्लैट दिखाए गए। इसमें अलकनंदा अपार्टमेंट निवासी पीयूष पाठक भी शामिल है। अलग-अलग फ्लैट आवंटित दिखाए गए।म LDA की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि फर्जी आवंटन पत्रों का पूरा मामला पियूष पाठक और उपरोक्त व्यक्तियों से जुड़ा है। पत्र में यह भी बताया गया है कि इन लोगों ने “कूटरचित हस्ताक्षर” के जरिए सरकारी दस्तावेजों में धोखाधड़ी की है। अवर वर्ग सहायक राम किशोर ने दी तहरीर में कहा है कि द्वारा भेजे गए फर्जी आवंटन पत्रों की छायाप्रतियां पुलिस को साक्ष्य के रूप में उपलब्ध करा दी गई हैं और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। करने का अनुरोध किया गया है। प्राधिकरण ने यह भी साफ किया है कि रिवर व्यू प्रोजेक्ट से संबंधित कोई भी वैध आवंटन केवल LDA के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा ही जारी किया जा सकता है। जांच से खुल सकते हैं और नाम सूत्रों के अनुसार, यह मामला सिर्फ कुछ लोगों तक सीमित नहीं है। संभावना है कि रिवर व्यू प्रोजेक्ट के कई अन्य फ्लैटों में भी फर्जीवाड़ा हुआ हो। पुलिस जांच के बाद बड़ी साजिश का खुलासा होने की उम्मीद है।
किदवई नगर में स्कूल से पैदल घर लौट रहे 5वीं के स्टूडेंट को वैन सवार दो युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर अगवा कर लिया। आरोपियों ने कुछ दूर चलने के बाद वैन को एक दुकान पर रोका, तभी स्टूडेंट को होश आया तो वह वैन का दरवाजा खोल कूद कर भाग निकला। वैन सवारों ने पहले पकड़ने का प्रयास किया, फिर भाग निकले। उधर दहशतजदा स्टूडेंट भागते हुए एक किराना दुकान में जा घुसा और उसे पूरी बात बताई। दुकानदार ने बच्चे की मां और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है। निराला नगर स्थित स्कूल में 5वीं का छात्र है गोविंद नगर क्षेत्र के डीबीएस कालेज के पास कच्ची बस्ती निवासी जितेंद्र सिंह ट्रक चालक हैं। परिवार में पत्नी उर्मिला देवी, बड़ी बेटी आंचल और 12 वर्षीय बेटा कुनाल हैं। कुनाल निराला नगर के चिल्ड्रेंस पैराडाइज स्कूल में 5वीं का स्टूडेंट है। कुनाल ने बताया कि वह दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए निकला। निराला नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के पास पहुंचा तभी, वैन सवार दो युवकों ने इशारे से बुलाया। पास पहुंचा तो आरोपियों ने एक पता बताने को कहा। नजदीक पहुंचते ही आरोपी ने बच्चे के मुंह में रुमाल लगा कर बेहोश करने के बाद वैन में डाल दिया। छात्र ने बताया कि कुछ देर बाद होश में आया तो खुद को किदवई नगर थाने से चंद मीटर दूर स्थित एक दूध डेयरी के पास पाया, जहां वैन खड़ी थी, जबकि युवक दुकान से सामान खरीद रहे थे, जिस पर चुपके से दरवाजा खोल कर भाग निकला। यह देख अपहरणकर्ता पीछे दौड़े, फिर वैन लेकर निकल गए। कुनाल भागने के दौरान गिर पड़ा, जिसके चलते उसका पैंट फट गया और उस चोंट लग गई। किराना दुकानदार को बताई पूरी घटना वह भागते हुए निराला नगर स्थित राम जानकी मंदिर के पास पहुंचा। जहां किराना दुकानदार अमित सेंगर को पूरी बात बताई। किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि बच्चे से पूछताछ के आधार पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। उस रूट पर एक वैन गुजरती दिखी है। वैन नंबर के आधार पर उस चालक से बात की गई तो वह बुजुर्ग निकला, जो बच्चों को स्कूल से घर छोड़ता है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हैं, जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाबालिग पत्नी को उसके पति की अभिरक्षा में सौंपने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि याची की पत्नी को बालिग होने तक बाल सुरक्षा गृह में रखा जाए। बालिग होने पर उसे अपनी मर्जी से जहां चाहे, जिसके साथ चाहे रहने की स्वतंत्रता होगी। कोर्ट ने किशोरी को तब तक राजकीय बाल गृह निर्धरिया बलिया में रखने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर एवं न्यायमूर्ति संजीव कुमार ने देवरिया निवासी युवक व उसकी नाबालिग पत्नी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर दिया है। देवरिया के गौरी बाजार थाने में नाबालिग किशोरी के पिता ने पुत्री के अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह जमानत पर छूट गया। मेडिकल जांच में किशोरी 29 सप्ताह की गर्भवती पाई गई। उसने अपने बयान में कहा कि वह अपनी मर्जी से युवक से शादी करने के बाद पति-पत्नी के रूप में रह रही थी। प्रमाणपत्रों के आधार पर किशोरी के नाबालिग साबित होने पर उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया गया, जहां किशोरी ने अपने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। इस पर कमेटी ने उसे राजकीय बाल गृह बलिया भेज दिया। पति ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल कर पत्नी की रिहाई की मांग की। याची के अधिवक्ता ने दलील दी कि किशोरी अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहती। उसने पति के साथ रहने की इच्छा जताई है। कोर्ट ने स्कूल रिकॉर्ड के आधार पर पाया कि किशोरी की आयु 15 वर्ष 7 महीने और 13 दिन है। कोर्ट ने कहा कि नाबालिग को उसके पति के साथ रहने की अनुमति देना उसे यौन शोषण के जोखिम में डाल सकता है और यह पॉक्सो एक्ट के तहत नए अपराध का कारण बन सकता है। ऐसे में कोर्ट ने किशोरी को उसके बालिग होने तक बाल गृह में ही रखने का आदेश दिया। कहा कि बालिग होने के बाद बिना किसी शर्त के उसे रिहा किया जाएगा। वह जहां चाहे, जिसके साथ चाहे रहने को स्वतंत्र होगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में सुनवाई के बाद माफिया अतीक के बहनोई अखलाक, वकील विजय मिश्र, नौकर और ड्राइवर की जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है।अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक ने कहा कि उसे रिश्तेदार होने के कारण फंसाया जा रहा है, जबकि अन्य ने भी अपने को निर्दोष बताया। अदालत ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाख अहमद, वकील विजय मिश्रा, ड्राइवर कैश व नौकर नियाज़ की जमानत पर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई पूरी हो गई। सभी आरोपियों की ओर से दाखिल अपराधिक अपील पर न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की एकल पीठ सुनवाई कर रही है। मेरठ निवासी अतीक के बहनोई डॉ अखलाक अहमद पर हत्याकांड के बमबाज गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोप है। जबकि, बाकी मुल्जिमों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। हत्याकांड के बाद से फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम पांच लाख का इनामी है। पुलिस का दावा है कि घटना को अंजाम देने के बाद इसने डॉ अखलाख के मेरठ स्थित घर में शरण ली थी। मेरठ से गिरफ्तार एकलाख ने जमानत पर रिहाई के लिए सितम्बर 2023 में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। डॉ अखलाक के अधिवक्ता ने दलील दिया कि वह एफआईआर में नामजद नहीं है। वह पेशे से डॉक्टर है अपराध की दुनिया से उसका कोई वास्ता नहीं है। उसे केवल अतीक के रिश्तेदार होने के कारण फंसाया गया है। सरकार की ओर से जमानत का विरोध किया गया। अतीक के वकील विजय पर उमेश पाल हत्याकांड में मुखबिरी करने का आरोप है। विजय की गिरफ्तारी लखनऊ से हुई थी। जमानत पर रिहाई की मांग करते हुए उनकी अधिवक्ता मंजू सिंह ने दलील कि उन्हें अतीक के वकील होने के कारण फंसाया जा रहा हैं। इसी तरह कैश व नियाज़ की ओर से भी बेगुनाह होने की दलीलें दी गई। उनके अधिवक्ता ने दलील दी कि कैश ड्राइवर था, जबकि काफी समय पहले से नौकरी छोड़ चुका था। कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। नियाज़ के वकील ने भी उसे बेकसूर बताया। कहा कि उसका घटना से कोई सरोकार नहीं है। उसके पास से की बरामदगी नहीं है, न ही वह एफआईआर में नामजद है। उमेश पाल की पत्नी जयपाल के अधिवक्ता प्रवीण पांडे, सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने जमानत पर रिहाई का विरोध किया। कहा कि सभी आरोपी हत्याकांड में सक्रिय रूप से शामिल रहे है। अभी तक ट्रायल कोर्ट में आरोप निर्मित होने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। मौजूदा समय में अतीक की इनामी बीबी शाइस्ता परवीन, अशरफ की बीबी जैनब व बमबाज गुड्डू मुस्लिम समेत कुल सात अन्य आरोपी फरार है। ऐसे में उनकी रिहाई से लंबित ट्रायल प्रभावित होगा।
वाराणसी पुलिस ने बुधवार को दो शातिर गांजा तस्करों को जेल भेज दिया इन्हे बीती रात NER पार्किंग के पास से पकड़ा गया था। इनके पास से 17 किलो 700 ग्राम गांजा पकड़ा गया था। इसमें पकड़ा गया शातिर सूर्यभान मौर्या काफी सालों से गांजे की तस्करी में लिप्त है और आजमगढ़ में गैंगस्टर के मुकदमे में जेल भी जा चुका है। वहीं आनंद वर्मा ग्रेजुएशन के बाद से इस धंधे में उतरा और आज तक पकड़ा नहीं गया। उसने इसी धंधे के पैसे से पीजी किया और अब बड़े तस्करों के साथ डीलिंग शुरू कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस इस दौरान पकड़ी गयी स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक की तलाश कर रही है। जिसका नंबर वाराणसी का है। पंचर कार से उतर के लगे भागने एसीपी चेतगंज डॉ इशांत सोनी ने बताया - वाराणसी पुलिस लगातार ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान चला रही। इसी क्रम में बीती रात NER पार्किंग के पास सिगरा पुलिस टीम गश्त कर रही थी। उसी समय एक पंचर कार से दो लोग उतरकर भागने लगे। इसपर पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सूर्यभान मौर्या निवासी थाना तरवा आजमगढ़ और बड़ागांव वाराणसी निवासी आनंद वर्मा बताया। कार की तलाशी ली गयी तो उसमें से 17.700 किलो गांजा बरामद किया गया। इंटरनेशनल मार्केट में 10 लाख है कीमत एसीपी ने बताया - पकड़े गए गांजे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 लाख आंकी गयी है। सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया - पकड़े गए दोनों शातिर गांजा तस्कर हैं। सूर्यभान ग्रेजुएट और और आनंद पोस्ट ग्रेजुएट है। दोनों कई वर्षों से इस तस्करी के काम में लिप्त हैं। इन्होंने बताया कि बिहार में मोहनिया के पास एक व्यक्ति ने उन्हें गांजा दिया था। जिसे वाराणसी में सप्लाई देना था। सूर्यभान 3 कुंतल गांजे के साथ आजमगढ़ में पकड़ाया था सिगरा एसओ ने बताया - सूर्यभान मौर्या शातिर गांजा तस्कर है। वह पूर्व में गांजा तस्करी में जेल जा चुका है। तीन कुंतल गांजा के साथ पकड़े जाने पर उसके ऊपर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। वह ग्रेजुएट है लेकिन शातिर है और उड़ीसा से गांजा सप्लाई कर चुका है। वहीं वाराणसी आनंद वर्मा ग्रेजुएशन करने के बाद गांजे की तस्कर में लगा था। आज तक उसे पकड़ा नहीं गया। पुलिस ने दोनों तस्करों कोधारा B/20 एनडीपीसी एक्ट में जेल भेज दिया है।
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को चोरों ने ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरों ने कुछ समय के अंतराल पर अलग-अलग जगहों पर सेंधमारी की। इनमें तीन दुकानें और एक मंदिर शामिल है। चोर लाखों रुपए का माल और नकदी लेकर फरार हो गए। दुकानों के अलावा मंदिर में भी लूटपाट की। मंदिर से दान पेटिका तोड़कर नगदी उठा ले गए। वहीं अन्य सामान भी पार कर दिया। सूचना मिलने पर शिवपुर पुलिस, एसीपी कैंट और फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शिवपुर निवासी संतोष सेठ ने पुलिस को बताया कि नेपाली बाग स्थित उनकी 'संतोष वस्त्रालय' नामक दुकान है, जिसमें कपड़े और आभूषण का कारोबार होता है। बीती रात चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर लगभग 2 किलो चांदी के बर्तन, ज्वैलरी, एक सोने की नाक की कील, छह अंगूठियां और तिजोरी काटकर 6,000 रुपए नकद चुरा लिए। संतोष सेठ के पड़ोसी धीरेंद्र कुमार गिरी की बगल में पेंट और हार्डवेयर की दुकान है। सुबह जब धीरेंद्र अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि चोरों ने उनकी दुकान से 15,000 रुपए नकद और पेंट का कुछ सामान चुरा लिया था। चोरों ने पास की तीसरी चश्मे की दुकान में भी सेंधमारी का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इसी थाना क्षेत्र के परमानंदपुर में चोरों ने शनिदेव मंदिर को भी निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर की दानपेटी तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपये चुरा लिए और फरार हो गए। एक साथ हुई इन चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि पुलिस की गश्त केवल कागजों में होती है। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि मामले के खुलासे के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
मोटरसाइकिल में घुसा जहरीला सांप:सहायक उप निरीक्षक अजय पाल ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
मंदसौर के दशरथ नगर में एक मोटरसाइकिल में जहरीला सांप घुसने से हड़कंप मच गया। सिटी कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक अजय पाल ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। यह घटना दशरथ नगर जैन मंदिर के पास हुई। मोटरसाइकिल सवारों ने सांप को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक अजय पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना किसी देरी के सांप को सावधानीपूर्वक पकड़ा। सांप को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और अजय पाल की तत्परता व साहसिक कार्य की सराहना की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण सांप मोटरसाइकिल में घुस गया था। अजय पाल पहले भी शहर में कई जहरीले सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ चुके हैं, जिसके लिए स्थानीय नागरिक उनकी सराहना करते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के मुरार खेल मैदान में जनतांत्रिक जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। पार्टी प्रत्याशी दिनेश सिंह सूर्या के समर्थन में आयोजित इस रैली में हजारों की भीड़ उमड़ी। तेज प्रताप ने अपने जोशीले भाषण में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पर जमकर प्रहार किया। शिक्षा को बताया बिहार की असली ताकत अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, “जो शिक्षित होगा वही बिहार को आगे बढ़ाएगा। अशिक्षित नेता जनता के लिए क्या कर सकता है?” उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कई नेता चुनाव के समय जनता से लंबे-लंबे वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही उन्हें भूल जाते हैं। “हम दूसरे लालू यादव हैं” लालू प्रसाद यादव की शैली में बोलते हुए तेज प्रताप ने कहा, “हम दुश्मनों को बता देना चाहते हैं कि हम दूसरे लालू यादव हैं। लालू जी हमारे राजनीतिक गुरु हैं, और उनकी विरासत को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है।” उन्होंने कहा कि कुछ “जयचंदों” ने उनकी लोकप्रियता से घबराकर उन्हें पार्टी और परिवार से दूर करने की साजिश रची। “उन्हें डर था कि तेज प्रताप ही असली लालू यादव बनकर उभरेंगे, इसलिए मुझे बेघर किया गया,” उन्होंने कहा। “ब्लैकबोर्ड छाप पर लिखी जाएगी नई कहानी” अपने चुनाव चिह्न को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा, “मेरा असली चुनाव चिन्ह लालटेन नहीं, ब्लैकबोर्ड छाप है। इसी ब्लैकबोर्ड पर बिहार की नई कहानी लिखी जाएगी।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में वास्तविक सुधार लाना है। महागठबंधन और एनडीए दोनों पर वार तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में न तो सत्ता पक्ष विकास कर पाया है, और न ही विपक्ष जनता के मुद्दों पर लड़ने में ईमानदार है। उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि “वे केवल बयानबाजी करते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं दिखता।” युवाओं और महिलाओं का उत्साह सभा में युवा और महिला मतदाताओं की भारी मौजूदगी रही। तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता का यह समर्थन उन्हें “नई ऊर्जा” देता है। “डुमरांव से उठी यह आवाज अब पूरे बिहार में बदलाव का संकेत है,” उन्होंने कहा। सभा के दौरान मंच पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। भीड़ के उत्साह से यह स्पष्ट संकेत मिला कि तेज प्रताप यादव की यह रैली चुनावी समीकरणों में हलचल पैदा कर गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बेतिया पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 64 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अभियान के दौरान दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और 62 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। चुनावी शांति बनाए रखने के लिए सघन अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य चुनावी माहौल में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों, शराब माफियाओं और वारंटियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। उत्पाद अधिनियम में 26 गिरफ्तार, वारंटियों पर सख्ती एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद अधिनियम के तहत 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसे जिले में नशे के अवैध कारोबार और तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।इसके अलावा, विभिन्न वारंटों में 31 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, जबकि 25 अज्ञात वारंटों का निष्पादन भी किया गया है। वाहनों की सघन जांच, 1.21 लाख का जुर्माना चुनाव से पहले सुरक्षा पुख्ता करने के लिए जिले भर में वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने 1 लाख 21 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला और एक चारपहिया वाहन व एक मोटरसाइकिल जब्त की। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक नाकाबंदी और पेट्रोलिंग बढ़ाई गई, ताकि अवैध शराब, नशीले पदार्थ और हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस का सख्त संदेश एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा, “विधानसभा चुनाव के दौरान शांति, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को गश्त और निगरानी तेज करने तथा ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर सख्ती से अमल करने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि बेतिया पुलिस चुनाव के दौरान कानून तोड़ने वालों, तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतेगी। पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कैमूर जिले के भभुआ शहर के चर्चित माधव सिंह हत्याकांड में बुधवार को विशेष न्यायाधीश उत्पादक कोर्ट-एक ने अपना अहम फैसला सुनाया। करीब पांच साल पुराने इस मामले में मुख्य आरोपी शाहीन राइन को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। साथ ही विभिन्न धाराओं में कुल 50 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों पर अदालत का भरोसा विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) उद्यम नारायण सिंह ने बताया कि अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर घटना पूरी तरह साबित हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने शाहीन राइन को दोषी करार देते हुए कठोर सजा सुनाई। न देने पर तीन महीने की अतिरिक्त सजा एसपीपी उधम नारायण सिंह ने बताया, “अदालत ने शाहीन राइन को उम्रकैद की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यदि वह यह जुर्माना नहीं भरता है, तो उसे तीन महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।” पीड़ित परिवार को राहत कोर्ट ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए मृतक माधव सिंह की पत्नी को 30 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है। पांच साल पहले फैली थी सनसनी गौरतलब है कि यह जघन्य हत्याकांड 2 अक्टूबर 2019 को हुआ था। भभुआ शहर के आज़ाद नगर स्थित शिव मंदिर के पास दिनदहाड़े माधव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस जांच में इस हत्याकांड में शाहीन राइन और विष्णु शंकर तिवारी की संलिप्तता सामने आई थी। लंबे ट्रायल के बाद शाहीन राइन को अब सजा मिल गई है, जबकि विष्णु शंकर तिवारी का मामला अभी विचाराधीन है।
छठ पर्व के समापन के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) सन्नी सिन्हा बुधवार को स्पेशल ट्रेन से सहरसा जंक्शन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन परिसर और होल्डिंग एरिया का गहन निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने साफ-सफाई, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और अन्य यात्री सुविधाओं की जांच की। उन्होंने बताया कि “निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली हैं, जिन्हें जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।” यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया किया गया विस्तृत एडीआरएम सन्नी सिन्हा ने बताया कि इस बार सहरसा जंक्शन का होल्डिंग एरिया पहले से बड़ा और व्यवस्थित बनाया गया है। यदि ट्रेन देरी से चल रही हो, तो यात्री यहां बैठकर आराम कर सकते हैं, पेयजल और शौचालय की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “यात्रियों से अपील है कि वे स्टेशन परिसर में भीड़ लगाने की बजाय होल्डिंग एरिया का उपयोग करें।” प्लेटफॉर्म टिकट पर लगी अस्थायी रोक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने 7 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया है। एडीआरएम ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से उठाया गया है। यात्रियों के लिए हेल्पलाइन जारी रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर संपर्क कर किसी भी तरह की जानकारी या सहायता प्राप्त की जा सकती है। एडीआरएम सन्नी सिन्हा ने कहा, “यात्रियों की सुविधा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि यात्रा के दौरान किसी यात्री को परेशानी न हो।”
संभल नगर पालिका परिषद की बहुप्रतीक्षित बोर्ड बैठक, जो कई महीनों बाद बुलाई गई थी, उसे 24 घंटे पहले अचानक स्थगित कर दिया गया। बैठक स्थगन के साथ ही नगर पालिका कार्यालय पर पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए। हालांकि, पालिका प्रशासन ने अध्यक्ष के स्वास्थ्य कारणों को स्थगन की वजह बताया है। यह बैठक गुरुवार दोपहर 1 बजे कैंप कार्यालय के सभा कक्ष में होनी थी। लगभग सात माह के अंतराल के बाद बुलाई गई इस बैठक के एजेंडे में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल थे, जिसके चलते अध्यक्ष के पक्ष और विपक्ष के सभासद अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए थे। इन परिस्थितियों के बीच, बुधवार शाम 5 बजे अचानक बैठक स्थगित करने की सूचना जारी की गई, जिससे कई सवाल खड़े हो गए। बैठक का मुख्य एजेंडा गृहकर और जलकर की वर्तमान मांग को 17 करोड़ 40 लाख रुपये से घटाकर 8 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव था। इसके अतिरिक्त, एमजीएम डिग्री कॉलेज संभल पर दोबारा टैक्स लगाने का प्रस्ताव भी शामिल था, जिसे वर्ष 2018 में बोर्ड की सहमति से समाप्त कर दिया गया था। कुल सात प्रस्तावों को एजेंडे में शामिल किया गया था, जिनमें ये दो प्रमुख थे। नगर पालिका अध्यक्ष आसिया मुशीर ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य ठीक होते ही इन्हीं प्रस्तावों पर तत्काल बोर्ड बैठक बुलाई जाएगी।
डीएम कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी से 2 लाख की ठगी:बैंक कर्मी बनकर साइबर ठगों ने उड़ाए रुपए
सोनभद्र में साइबर ठगों ने जिलाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त एक कर्मचारी से करीब दो लाख रुपए की ठगी की है। ठगों ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर योनो ऐप से संबंधित झांसा दिया और पलभर में खाते से पैसे निकाल लिया। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर कॉलोनी निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव,जिलाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए हैं, राकेश कुमार के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि उनका योनो एप्लिकेशन चालू कराना आवश्यक है। ठग ने राकेश कुमार को विश्वास में लेकर वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही राकेश कुमार ठग के झांसे में आ गए। बातचीत के दौरान ठग ने सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर उन्हें उलझाए रखा और इसी बीच पाँच ट्रांजैक्शन के जरिए उनके खाते से कुल 1 लाख 98 हजार रुपए निकाल लिए। जब राकेश कुमार को खाते से रकम कटने की जानकारी हुई, तो उन्होंने तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राबर्ट्सगंज कोतवाली में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस और बैंक से पैसे वापस दिलाने की मांग की है। राकेश कुमार ने बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति बिल्कुल बैंक कर्मचारी जैसा लग रहा था और नंबर भी असली प्रतीत हो रहा था। उसने योनो ऐप चालू न होने पर खाता बंद होने की बात कही थी। उन्हें ठगी का अंदाजा नहीं था और पलक झपकते ही उनके खाते से लगभग दो लाख रुपये निकल गए। बता दे कि साइबर अपराधी लगातार नई-नई तरकीबों से आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और बैंक से संबंधित जानकारी फोन या व्हाट्सएप पर साझा न करें। लोगों को समय रहते सावधान रहने की सलाह दी गई है।
दुष्कर्म केस में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई:कटरा कोतवाली ने 72 घंटे में दाखिल किया आरोप पत्र
मिर्जापुर के कटरा कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम से जुड़े एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 72 घंटे के भीतर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया है। यह मामला सोमवार शाम को सामने आया था, जिसके बाद इसे थाना कोतवाली कटरा में पंजीकृत किया गया। आरोपी नन्हे कुरैशी पुत्र स्व. कुल्लू कुरैशी, निवासी चेतगंज, बल्ली का अड्डा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह ने की। जिसमें उपनिरीक्षक राजकुमार पाण्डेय ने सह-विवेचक की भूमिका निभाई। पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया को पूरा किया। जिसके परिणामस्वरूप 72 घंटे के भीतर आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित किया गया।
उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह आयकर विभाग ने मुजफ्फरनगर, संभल, बरेली और बिजनौर में धामपुर बायो ऑर्गेनिक गोयल ग्रुप की पांच चीनी मिलों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई टैक्स चोरी के आरोपों के संबंध में की गई है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली और लखनऊ से आईं आयकर विभाग की टीमों ने सुबह लगभग सात बजे इन इकाइयों पर दबिश दी। इस अभियान में 60 से 70 गाड़ियों के काफिले के साथ 100 से अधिक अधिकारी शामिल थे। छापेमारी के दौरान प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने चीनी मिल परिसर को पूरी तरह से घेर लिया। किसी को भी अंदर या बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। यह सभी मिलें गौरव गोयल के स्वामित्व वाले धामपुर ग्रुप से संबंधित हैं। जिन इकाइयों पर छापे मारे गए हैं, उनमें संभल जिले की रजपुरा स्थित धामपुर चीनी मिल, असमोली की धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, बरेली के मीरगंज की धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड, बिजनौर की एक इकाई और मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर स्थित चीनी मिल शामिल हैं।
चंदौली की अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले में दो दोषियों को 10-10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी की अदालत ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। दोषियों पर 20-20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव से संबंधित है। 28 अक्टूबर 2016 को कुछ लोगों ने मनोज कुमार जायसवाल के पेट में चाकू मार दिया था। गंभीर हालत में उन्हें वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल मनोज के पिता इंद्र प्रसाद ने परशुरामपुर के अशोक, मनोज और संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी की अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पुलिस के पैरोकार संजीत कुमार ने आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत किए। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह (डीजीसी) और राजेंद्र कुमार पांडेय (एडीजीसी) ने कोर्ट में तर्क प्रस्तुत किए। अदालत ने परशुरामपुर निवासी मनोज पुत्र विक्रमा और अशोक भारती पुत्र छक्कू राम को हत्या के प्रयास का दोषी करार दिया। कोर्ट ने दोनों दोषियों को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास के साथ 20-20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि अर्थदंड जमा न करने पर दोषियों को छह-छह माह की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।
सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार मासूम समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसा कोतवाली इलाके के कासा गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार परिवार एक ही परिवार के तीन लोग मासूम को लेकर अपने किसी कार्य से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सड़क पर कई फीट तक घिसटती चली गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को सड़क से हटाया। घायलों की पहचान मोहम्मद फैसल पुत्र हारून, अफसरून पत्नी हारून, सकीना पत्नी आमिर, और 5 वर्षीय मासूम आमिल पुत्र अमीर के रूप में हुई है। चारों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। महमूदाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक की पहचान होने पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात बदमाश निसार के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल निसार को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। निसार पर जिले के कई थानों में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर एसओजी टीम और बेहटा मुजावर पुलिस देर रात वाहन चेकिंग कर रही थी। गौसापुर नहर के पास एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। पूछताछ में बदमाश की पहचान बेहटा मुजावर निवासी निसार के रूप में हुई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, निसार पर चोरी, लूट, नकबजनी और अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में भी वह शामिल था, जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुठभेड़ आत्मरक्षा में की गई और पूरी तरह न्यायसंगत थी। घायल बदमाश से पूछताछ के बाद उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। एसओजी प्रभारी ने बताया कि निसार एक शातिर अपराधी है जो कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ नई एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सहारनपुर के ज्वालानगर स्थित किला मोहल्ले में बुधवार शाम को उस समय हंगामा हो गया, जब एक हिंदू परिवार और हिंदू संगठनों के सदस्य मुस्लिम युवक शाकिब के घर के बाहर जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि घर के अंदर हिंदू युवती इशिका को जबरन रोका गया है। उसका 'ब्रेनवॉश' किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति बिगड़ने से पहले ही युवती को थाने ले गई। इशिका के पिता राजेश मदान ने वर्ष 2022 में शाकिब पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। अदालत ने अक्टूबर 2025 में शाकिब को 20 साल की सजा और 65 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के कुछ ही दिन बाद इशिका खुद शाकिब के घर पहुंच गई और वहीं रहने लगी। बुधवार को जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई ,तो उन्होंने बजरंग दल और अन्य संगठनों को बुला लिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। युवक के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को सुरक्षित थाने ले गई। वहां दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। शाकिब के पिता इरफान ने बताया कि वर्ष 2022 से उनका परिवार लगातार परेशान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इशिका अपनी मर्जी से उनके बेटे शाकिब के साथ घूमती-फिरती थी और उसके बयान कोर्ट में भी दर्ज हैं। इरफान ने यह भी बताया कि इशिका को उसके मामा और भाई खुद उनके घर छोड़कर गए थे इरफान ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को झूठे केस में फंसाकर 20 साल की सजा कराई गई है। उन्होंने सवाल किया, मैं इस लड़की को अपने घर रखकर क्या करूंगा? पूछताछ के दौरान इशिका ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से शाकिब के घर रह रही है। उसने बताया कि उस पर कोई दबाव नहीं है। इशिका ने आरोप लगाया कि उसके परिवार और हिंदू संगठनों ने झूठा केस दर्ज कराकर शाकिब को जेल भिजवाया और उससे दबाव डालकर झूठ बुलवाया गया। युवती ने स्पष्ट किया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शाकिब के साथ रहना चाहती है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। बुधवार को पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) मशीनों का द्वितीय रैंडमाइजेशन निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुआ।यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी माहौल में की गई, जिसमें निर्वाचन प्रेक्षक, प्रत्याशी और उनके अधिकृत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम से हुआ रैंडमाइजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह रैंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार EVM Management System (EMS) पोर्टल के माध्यम से किया गया।इस तकनीकी प्रक्रिया का उद्देश्य है- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों को निष्पक्ष और यादृच्छिक तरीके से ईवीएम व वीवीपैट मशीनें आवंटित करना। रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के बाद विधानसभावार मतदान केंद्रों की मशीन सूची तैयार की गई और प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। नौ विधानसभा सीटों के लिए हुआ आवंटन पश्चिम चंपारण जिले की नौ सीटों- वाल्मीकिनगर, रामनगर (SC), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया और सिकटा — के लिए अलग-अलग रैंडमाइजेशन किया गया।प्रथम चरण में चयनित मशीनों को अब विधानसभावार मतदान केंद्रों पर यादृच्छिक रूप से आवंटित किया गया है, जबकि बची हुई मशीनों को ‘रिजर्व’ के रूप में सुरक्षित रखा गया है ताकि मतदान के दिन किसी तकनीकी खराबी की स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके। सुरक्षा और तकनीकी जांच पूरी निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सभी मशीनों की सुरक्षा जांच और तकनीकी परीक्षण पहले ही पूरा कर लिया गया है।अब ये मशीनें मतदान दिवस से पूर्व मतदान केंद्रों पर भेजी जाएंगी।उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल” के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई है। पारदर्शिता और विश्वास का संदेश आयोग की ओर से बताया गया कि ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ी सभी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evmvvpatपर उपलब्ध है।इस प्रक्रिया से चुनावी तैयारी में पारदर्शिता और मतदाताओं के विश्वास को और सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया है।
रेप आरोपी को 12 साल का कठोर कारावास:21 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवती से किया था रेप
'ऑपरेशन कन्विक्शन' अभियान के तहत बरेली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बलात्कार के एक आरोपी हरप्रसाद को 12 साल के कठोर कारावास और 15,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। आईपीसी की धारा 376 के तहत अभियुक्त को सजा सुनाई गई है। अभियुक्त अर्थदंड का भुगतान न करने पर उसे और दो माह का साधारण कारावास भुगतना होगा। अभियुक्त हरप्रसाद ग्राम टिटौली, थाना फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली का निवासी है। मामला फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र का है। वादी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि उसकी 21 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बेटी 27 मई 2024 को घर पर अकेली थी। वादी अपने पुत्र के साथ खेत पर गया था और पत्नी मेले में थी। इसी दौरान, पड़ोसी हरप्रसाद पुत्र पूरनलाल, खाने का सामन देने के बहाने पीड़िता को अपने घर ले गया। वहां उसने कमरे में बंद कर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के शोर मचाने पर उसके चचेरे भाई ने मौके पर पहुंचकर उसे आरोपी से छुड़ाया। घटना के संबंध में फतेहगंज पश्चिमी थाने में धारा 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियोजन पक्ष ने इस मामले में कुल 9 गवाहों को न्यायालय में पेश किया गया।
प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गुलनार गांव में बुधवार रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। लाठी-डंडों से हुई इस झड़प में बच्ची अपने पिता की गोद से छूटकर गिर गई थी। यह घटना आज बुधवार रात करीब 10 बजे गुलनार निवासी संजय सरोज और होरीलाल के बीच कहासुनी से शुरू हुई। बात बढ़ने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और लाठी-डंडे चलने लगे। परिवार के राजेश सरोज अपनी दो वर्षीय बेटी आर्या को गोद में लेकर बीच-बचाव करने आगे बढ़े। इसी दौरान अफरातफरी में आर्या उनके हाथ से छूटकर भीड़ में गिर गई। तभी किसी की लाठी उसके सिर पर लगी, जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ी। गंभीर चोट लगने के कारण मासूम आर्या ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है और इसकी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रयागराज रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की त्वरित कार्रवाई से प्रयागराज जंक्शन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मंगलवार की रात लगभग 11:10 बजे एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गई, लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता और तत्परता से उसकी जान बच गई। यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 12403 लालगढ़ एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना हो चुकी थी। इसी दौरान एक महिला यात्री ट्रेन के स्लीपर कोच में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। ट्रेन के चलने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फिसल गई। महिला कुछ ही सेकेंड में ट्रेन के नीचे आने वाली थी, तभी वहां तैनात आरपीएफ के एएसआई विजय कुमार और उनकी टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए दौड़कर महिला को पकड़ लिया और सुरक्षित रूप से खींचकर कोच के अंदर कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित मीणा ने बताया कि यह घटना ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता और मानवता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अगर जवानों ने तत्परता न दिखाई होती, तो महिला की जान जा सकती थी। घटना के बाद महिला कुछ देर तक सदमे में रही, लेकिन बाद में उसे पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। आरपीएफ टीम ने उसे शांत कराया और आवश्यक मदद दी। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रेलवे सुरक्षा बल न केवल रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और जीवन रक्षा के लिए भी लगातार सजग रहता है। आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जवानों की बहादुरी साफ नजर आती है। आरपीएफ अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन के चलने के दौरान कभी भी चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें। थोड़ी सी असावधानी से जान पर बन सकती है।
विदिशा में भाजपा नेता की सड़क पर कॉलर पकड़कर चांटे मारने का मामले बढ़ता जा रहा है। पुलिस की ओर से बताया गया कि तीन और लोगों को पकड़ा है। इनमें विकास तिवारी, गोलू यादव को वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में... वहीं गंजबासौदा के नेता गुड्डा रघुवंशी को भी पुलिस विदिशा लाई है। पुलिस गुड्डा रघुवंशी से पूछताछ कर रही है और उसके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। इधर, थप्पड़ मारने वाले मुख्य आरोपी संजय नामदेव को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। आरोपी विकास तिवारी के खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि गोलू यादव और संजय नामदेव का भी आपराधिक रिकॉर्ड है। वहीं गुड्डा रघुवंशी जेल से जमानत पर बाहर चल रहे हैं। पुलिस अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पीड़ित से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य मिल चुकेवीडियो सामने आने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने स्वतः संज्ञान लिया। आयोग ने विदिशा पुलिस अधीक्षक को दो हफ्तों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। मंगलवार को आयोग की सदस्य प्रियंक कानूनगो ने विदिशा का दौरा किया और पीड़ित विमल तारण से मुलाकात की। उन्होंने अब तक की पुलिस जांच पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे 'बचकाना' बताया और निर्देश दिया कि आरोपियों पर आईटी एक्ट और षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। इधर, अधिवक्ता विमल तारण ने हमले को एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश बताया है। घटना के बाद ही शहर में आक्रोश का माहौल है। अधिवक्ता, व्यापारी और कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। कल सीएम पहुंचेंगे विदिशाकांग्रेस घटना को पहले ही गुंडाराज बता चुकी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव विदिशा दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में यह मामला और बढ़ता दिख रहा है। यह खबर भी पढ़ें...भाजपा नेता को बीच सड़क कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारे विदिशा में भाजपा नेता और वकील विमलप्रकाश तारण को एक शख्स ने बीच सड़क जमकर पीटा। भाजपा नेता स्कूटी से कहीं जा रहे थे, उसी दौरान आरोपी ने उनकी कॉलर पकड़ी और लगातार चांटे मारने लगा। पूरी खबर पढ़ें
मिर्जापुर नवागत मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने मिर्जापुर मंडल का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए और जनहित में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उनकी प्राथमिकता प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक समय से पहुंचाना और जनसमस्याओं का संतोषजनक निस्तारण करना है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत, मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। पूजा-अर्चना के पश्चात वे आयुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से भेंट कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भू./रा. देवेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. अशोक उपाध्याय, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कानपुर देहात के मूल निवासी राजेश प्रकाश (आईएएस, 2009 बैच) पूर्व में फिरोजाबाद के जिलाधिकारी, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और गाजियाबाद सहित अन्य जनपदों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। विंध्याचल मंडल आने से पूर्व वे उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता शासन की योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पहुंचाना, निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराना, तथा जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यालयों में अधिकारी प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर आवश्यक कार्यवाही करें। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम और संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र सहित आयुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
चित्रकूट में ट्रेजरी विभाग में हुए 43.11 करोड़ रुपए के पेंशन घोटाले के मामले में बुधवार को 15 आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इनमें सहायक कोषाधिकारी विकास सिंह सचान और लेखाकार अशोक कुमार सहित दो कोषागार कर्मचारी शामिल हैं। एसआईटी जांच टीम अब तक इस प्रकरण में कुल 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें कोषागार विभाग के दो कर्मचारी, 24 फर्जी पेंशनभोगी और चार दलाल शामिल हैं। पेंशनरों के नाम पर सरकारी धन के गबन से जुड़ा यह घोटाला वर्ष 2018 से चल रहा था। अब तक कुल ₹43.11 करोड़ की अनियमितता सामने आई है, जिसमें से ₹1,58,25,837 रुपये की वसूली की जा चुकी है। बुधवार को जेल भेजे गए आरोपियों में रामपुर तरौंहा निवासी चंद्रिका प्रसाद, मनकुंवार निवासी शिवबहादुर, नांदी निवासी नत्थूराम यादव, अनीपुर निवासी बलवंत यादव, करौंधी कला निवासी दीनानाथ यादव, टिटिहरा निवासी नवल किशोर, भंभेट निवासी महिपाल यादव, लोधौरा बरेठी निवासी नाथूराम, चतनपुर अमौली (थाना चांदपुर, फतेहपुर) निवासी विकास सिंह सचान, सिविल लाइन तुलसी नगर पार्क के सामने शांति नगर बांदा निवासी अशोक कुमार, हनुवा निवासी दयाराम त्रिपाठी, भेदवरा निवासी रुक्मणि देवी, बैर निवासी जगुवा देवी, नारायणपुर निवासी सुनीता देवी और नई दुनिया निवासी लीला देवी शामिल है।
बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार राय ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किए हैं। उन्होंने तीन इंस्पेक्टर और चार दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किया है। सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को अपनी नई तैनाती पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इन बदलावों के तहत, छपरौली थाना प्रभारी शिवदत्त को बालैनी थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं, बालैनी थाना प्रभारी शैलेंद्र मुरारी दीक्षित को रीडर अ0पु0आ नियुक्त किया गया है। महिला थाना प्रभारी बबीता रानी को प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। दरोगा मधु ठाकुर को एक बार फिर महिला थाने का प्रभारी बनाया गया है। दरोगा केवल सिंह को पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) पद से हटाकर छपरौली थाने का प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर आशीष कुमार को क्राइम ब्रांच से हटाकर पीआरओ की नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त, दरोगा भूरेंद्र सिंह को रीडर अ0पु0आ के पद से हटाकर रटोल चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसपी सूरज कुमार राय ने इन सभी बदलावों को सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक बताया है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश भी दिए हैं।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान:चौथम प्रखंड की तेलौछ पंचायत में आयोजन किया गया
खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड की तेलौछ पंचायत में एक विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, खगड़िया, श्री नवीन कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों, युवाओं, महिला समूहों और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान के महत्व और मतदाता की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें 'पहले मतदान, फिर जलपान' के संदेश से भी अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। जागरूकता अभियान में स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सुश्री कौशिकी कश्यप, सहायक नोडल पदाधिकारी, जिला समन्वयक श्री अंभुज कुमार और कार्यपालक सहायक श्री अजीत कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला जीविका दीदी, आंगनबाड़ी से जुड़े कर्मी और जीविका बीपीएम राजेश कुमार समेत स्थानीय कर्मी भी मौजूद रहे। सभी ने मतदाताओं को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाई।
पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनौली गांव के पास स्थित एसएसबी आउट पोस्ट के जवानों ने बुधवार दोपहर चेकिंग के दौरान एक विदेशी नागरिक को पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान साउथ अमेरिका के नागरिक आस्कर अगास्टो के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, एसएसबी जवानों ने बभनौली आउट पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक अपाची बाइक को रोका, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में एक युवक के विदेशी होने की पुष्टि हुई। एसएसबी जवानों ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू की। एसआई (जीडी) राजकुमार ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताओं के बाद आस्कर अगास्टो को वरीय अधिकारियों के पास भेजा जा रहा है ताकि मामले की गहन जांच की जा सके। कार्रवाई के दौरान जवानों ने उस व्यक्ति को भी पकड़ा जो विदेशी को नेपाल पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। उसकी पहचान बस्ठा गांव निवासी मिस्टर मियां के रूप में हुई है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार, आस्कर अगास्टो एक महीने के वीजा पर साउथ अमेरिका से नेपाल घूमने आया था। बुधवार सुबह वीरगंज में किसी व्यक्ति ने उसे 500 डॉलर के लालच में भारत की सीमा पार कर मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बसंतपुर इलाके तक छोड़ दिया। मैनाटांड़ क्षेत्र में घूमते हुए आस्कर की मुलाकात बस्ठा गांव के मिस्टर मियां से हुई। उसने मियां से कहा, “प्लीज हेल्प मी, मुझे नेपाल पहुंचा दो,” और इसके बदले 100 रुपये देने की बात कही। मियां ने अपने अपाची बाइक पर बैठाकर उसे नेपाल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन बभनौली एसएसबी आउट पोस्ट पर जवानों ने उन्हें रोक लिया। एसएसबी ने आस्कर का पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक जांच के बाद एसआई राजकुमार ने मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद विदेशी नागरिक को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है। एसआई राजकुमार ने कहा, “मामले की जांच वरीय अधिकारी कर रहे हैं, वही आगे की कार्रवाई का निर्णय लेंगे।”
बलरामपुर में जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन 2 से 4 नवंबर तक हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा। यह तीन दिवसीय आयोजन छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और विकास को समर्पित होगा। कलेक्टर राजेंद्र कटारा और नोडल अधिकारी राज्योत्सव एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने समय-सीमा की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। आयोजन के दौरान प्रतिदिन कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दर्शक पारंपरिक लोक नृत्य, गीत, कवि सम्मेलन, विभिन्न खेलकूद सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का बेहतर निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। राज्य स्थापना दिवस पर 2 नवंबर से शुरू होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस राज्योत्सव का भव्य आगाज 2 नवंबर से होगा। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इन प्रस्तुतियों में बच्चे छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और राज्य की विविधता को प्रदर्शित करेंगे। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न प्रस्तुतियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों द्वारा भव्य विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से लेकर अब तक के 25 वर्षों की विकास यात्रा को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा। विभिन्न विभाग अपने-अपने क्षेत्र में हुए प्रमुख कार्यों, उपलब्धियों और नवाचारों को प्रस्तुत करेंगे। उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए आधुनिक तकनीक, चित्र, मॉडल और वीडियो फिल्म का उपयोग किया जाएगा। आमजन भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।
सीकर की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी रावण को गिरफ्तार किया है। रावण ने अपने साथियों के साथ मिलकर 21 अक्टूबर को टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। आरोपी पुलिस के डर से महिला के कपड़े पहनकर खंडहर में छुपा बैठा था। लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी दिलीप कुमार मीणा के अनुसार 21 अक्टूबर को गजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका छोटा भाई राजेंद्र सिंह भूमा टोल प्लाजा पर अपनी नौकरी कर रहा था। दोपहर 3 बजे के करीब अनुज बादूसर,मोनू गाड़ोदा सहित अन्य लोग आए। जिन्होंने जान से मारने की नियत से राजेंद्र और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की। साथ ही राजेंद्र की जेब से 15 हजार रुपए और गले में पहनी सोने की चेन भी छीन ली। सभी बदमाश बीएल ग्रुप से जुड़े हुए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल आरोपी प्रयास नेहरा उर्फ रावण उर्फ निशु पुत्र महावीर पुलिस के डर से अपनी पहचान छुपाने के लिए महिला के कपड़ों में एक खंडहर में बैठा हुआ है। जिसने अपने सिर के बाल भी मुंडवा लिए। पुलिस ने दबिश देकर वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल अशोक और लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने के कांस्टेबल विद्याधर की अहम भूमिका रही।
शेखपुरा में दो घरों से 4 लाख की चोरी:बंद मकानों को बनाया निशाना, बघार में मिले टूटे बक्से
शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र स्थित सहनौरा और देवीपुरी गांवों में अज्ञात चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाया। बीती देर रात हुई इस घटना में चोरों ने 35 हजार रुपये नकद सहित लगभग 4 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और अन्य सामान चुरा लिए। इस वारदात के बाद दोनों गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों और गृहस्वामियों को बुधवार दोपहर बाद चोरी की जानकारी मिली। सहनौरा गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य रोहित दास के घर का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया। यहां से 20 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े, जमीन के कागजात और बर्तन चुरा लिए गए। रोहित दास छठ के अवसर पर परिवार सहित अपने ससुराल गए हुए थे और मंगलवार रात लौटने के बाद थकान के कारण जल्दी सो गए थे। इसी तरह, चोरों ने सहनौरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार महतो के बंद घर को भी निशाना बनाया। मिथिलेश कुमार महतो इन दिनों काम के सिलसिले में चेन्नई में हैं। चोरों ने रात में घर की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और 15 हजार रुपये नकद तथा लगभग 2 लाख रुपये के जेवरात सहित कुल ढाई लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। अरियरी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में सूचना मिली है। पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, बलौदाबाजार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। यह बैठक 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में आयोजित की गई थी। इसमें आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर सोनी ने बताया कि अधिकारी और मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) का प्रशिक्षण 3 नवंबर तक पूरा करना है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने और पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग की अपील की। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में पहचान पत्र अनिवार्य उन्होंने जोर दिया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को पूरी पारदर्शिता और समय पर पूरा किया जाना है। गणना पत्रक के साथ पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। पहचान पत्र के लिए 13 प्रकार के दस्तावेज मान्य किए गए हैं, जिनमें केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मैट्रिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि शामिल हैं। बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण इससे पहले वर्ष 2003 में हुआ था। आयोग के निर्देशानुसार, वर्तमान मतदाता सूची को फ्रीज कर दिया गया है। जिले में वर्तमान में बिलाईगढ़ विधानसभा सहित कुल 1014 मतदान केंद्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 9,51,555 है। इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि नरेश केशरवानी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से जिला अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे, आप पार्टी से भुवनेश्वर सिंह डहरिया और जेसीसीजे से सुशील बंजारे सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता विनोद कुमार राय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में की गई है, जिसमें BNS 2023 और RBI Act 1934 सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में इंजीनियर की पत्नी बबली राय भी प्राथमिक अभियुक्त हैं और फिलहाल फरार चल रही हैं। EOU अब बबली राय के विरुद्ध कुर्की और इश्तहार जारी करने की तैयारी में है। इसके अतिरिक्त, EOU ने अभियंता विनोद कुमार राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एक अलग मामला भी दर्ज किया है। यह प्राथमिकी 10 सितंबर को दर्ज की गई थी और इस मामले में जांच अभी जारी है। गौरतलब है कि 22 अगस्त 2025, शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में EOU की टीम ने मधुबनी में कार्यरत अभियंता विनोद कुमार राय को पटना के अगमकुआं से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान इंजीनियर के घर से 40 लाख रुपये नकद और बड़ी संख्या में अधजले नोट बरामद हुए थे। बताया गया कि नकदी राशि को शौचालय, पानी की टंकी और रसोई घर के अपशिष्ट निकास पाइप में छिपाया गया था। टीम ने करोड़ों रुपये के जमीन के दस्तावेज, लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और लाखों रुपये की दर्जनों घड़ियाँ भी जब्त की थीं। रेड में इंजीनियर की पत्नी की तबीयत हुई थी खराब छापेमारी के दौरान, इंजीनियर की पत्नी ने टीम को घंटों तक घर में प्रवेश करने से रोका था। इस अवधि में, रात डेढ़ बजे से सुबह 5 बजे तक टीम गेट खुलने का इंतजार करती रही। इसी दौरान, इंजीनियर की पत्नी ने बाथरूम में लाखों रुपये के 500 के नोट जला दिए और राख को शौचालय में बहा दिया था। बाद में बचे 40 लाख के नोट को पॉलिथीन में डाल कर छत पर जाकर पानी टंकी में डाल दिया था। छानबीन में उस नोट को बरामद किया गया था। सुबह नगर निगम की टीम को बुलाकर शौचालय से जला हुआ नोट निकलवाया गया था। जिसके बाद जले हुए नोट की जांच करने के लिए EOU की टीम ने FSL की टीम को बुलाया था ।
भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के सन्हौला प्रखंड स्थित भगत सिंह चौक पर बुधवार देर शाम राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 25 साल बाद वोट देने का अवसर मिला कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से रजनीश भारती के साथ है। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने लालटेन चुनाव चिह्न देकर रजनीश भारती को कहलगांव भेजा है। उन्होंने कहा कि 25 साल बाद कहलगांव के मतदाताओं को लालटेन पर वोट देने का अवसर मिला है। जब पत्रकारों ने रजनीश भारती को 'बाहरी उम्मीदवार' बताए जाने पर सवाल किया, तो मंत्री संजय प्रसाद यादव ने जवाब दिया कि उनकी जन्मभूमि भागलपुर ही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले भागलपुर और बांका एक ही जिला हुआ करते थे। उन्होंने खुद को बाहरी नहीं, बल्कि पड़ोसी बांका का निवासी बताया। विधायकों ने ठेकेदारी पर ध्यान दिया मंत्री यादव ने यह भी कहा कि कहलगांव के मतदाताओं को एनटीपीसी और सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) का कोई वास्तविक लाभ नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक जो भी विधायक बने, उन्होंने जनता की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय ठेकेदारी और अपने व्यवसाय पर अधिक केंद्रित रहे। परिवारवाद के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में संजय प्रसाद यादव ने कहा कि यह जनता का प्यार और आशीर्वाद है कि उनके घर से मुखिया से लेकर मंत्री तक प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनका पूरा परिवार जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहता है। उन्होंने परिवारवाद का आरोप लगाने वालों को चुनौती दी कि वे पहले मुखिया का चुनाव जीतकर दिखाएं और कहा कि अगर वे जीत गए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। महागठबंधन से दो प्रत्याशी होने के सवाल पर मंत्री ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह विषय राहुल गांधी को देखना चाहिए। उन्होंने तेजस्वी यादव के हाल के ही बयान का भी जिक्र किया, जिसमें तेजस्वी ने गोराडीह की सभा में कहा था कि रजनीश भारती नेता नहीं, बल्कि जनता का बेटा बनकर काम करेंगे। अंत में, मंत्री संजय प्रसाद यादव ने महागठबंधन के फैसले पर अपनी पूरी सहमति व्यक्त की।
कांग्रेस का किशनगंज में जीत का दावा:विधायक बोले- एआईएमआईएम का कोई असर नहीं,11 नवंबर को मतदान
किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। पार्टी ने सभी चार विधानसभा सीटें जीतकर महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया है। राजस्थान के जयपुर से विधायक और जिला प्रभारी ऑब्जर्वर रफीक खान ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। रफीक खान ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य स्पष्ट है और बूथ स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उन्होंने AIMIM पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस में कोई सेंध नहीं लगा पाएगी और किशनगंज में एआईएमआईएम का कोई असर नहीं है। किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन की चार विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी दूर करने का करेंगे काम प्रेसवार्ता में किशनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल हुदा ने पार्टी के प्रमुख एजेंडे पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी दूर करना और सुरजापुरी बिरादरी को मुख्यधारा से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। हुदा ने स्थानीय अनानास प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर रोजगार सृजन और किसानों व युवाओं को सशक्त बनाने की भी बात कही। कमरूल हुदा पहले एआईएमआईएम से जुड़े थे, लेकिन अब वे कांग्रेस के एक प्रमुख चेहरे हैं। प्रेसवार्ता की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने की। इस अवसर पर शाहिद रब्बानी और शमशेर अहमद उर्फ दारा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। रफीक खान ने कार्यकर्ताओं को महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए घर-घर जाकर जनता से संपर्क करने और वादे निभाने का निर्देश दिया। किशनगंज एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, जहां कांग्रेस का पारंपरिक रूप से वर्चस्व रहा है। हालांकि, 2020 के चुनावों में एआईएमआईएम और भाजपा ने कांग्रेस को चुनौती दी थी। इस बार कांग्रेस का दावा है कि जनता मुद्दों के आधार पर उनका साथ देगी। प्रेसवार्ता के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया।
मेरठ में राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत सूरजकुंड स्थित स्पोर्ट्स मार्केट परिसर में बनने वाले व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स मिनी मॉल का भूमि पूजन और शिलान्यास बुधवार को मेरठ महापौर हरिकांत आहलुवालिया और अन्य भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस दौरान महापौर ने पारंपरिक रीति से नारियल फोड़कर पूजा-अर्चना की और परियोजना के शीघ्र निर्माण का शुभारंभ किया। मार्केट को मिलेगी नई पहचान- महापौर शिलान्यास करने पहुंचे मेरठ महापौर ने कहा कि यह मिनी मॉल क्षेत्रीय व्यापारिक गतिविधियों को नया आयाम देगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मेरठ में यह परियोजना शहर की पहचान को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है। महापौर ने कहा कि राज्य सरकार मेरठ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में शहर के बुनियादी ढांचे और व्यापारिक सुविधाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद इस कार्यक्रम के दौरान मेरठ महानगर भाजपा अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, मेरठ लोकसभा संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयकरन गुप्ता, नगर विधानसभा प्रत्याशी रहे कमल दत्त शर्मा, स्थानीय पार्षद सुमित शर्मा समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।
यूपी में पहली बार कैडेवर पर रोबोटिक जॉइंट सर्जरी की जा रही है। इसका सीधा लाभ 25 करोड़ की आबादी के उत्तर प्रदेश को होने जा रहा है। अगले कुछ दिनों के लिए देश दुनिया के दिग्गज जॉइंट सर्जरी एक्सपर्ट लखनऊ में होंगे और मरीजों की तमाम समस्याओं को जल्द छुटकारा दिलाने पर मंथन होगा। ये कहना है इंडियन आर्थ्रोप्लास्टी एसोसिएशन के 21वें नेशनल कॉन्फेंस के ऑर्गनाइजिंग चैयरमैन डॉ.संदीप कपूर का। बुधवार को गोमतीनगर के एक निजी होटल में प्रेसवार्ता के दौरान डॉ.संदीप कपूर ने बताया कि आर्थोप्लास्टी से जोड़ प्रत्यारोपण किया जाता है। जोड़ों के गंभीर दर्द को कम करेगी उन्होंने कहा कि जब जोड़ों में दर्द से मरीज को दवाओं से राहत नहीं मिलती है तो ऑपरेशन करने की जरूरत पड़ती है। ऑपरेशन कर जोड़ों को बदला जा सकता है। आर्थोप्लास्टी से जोड़ प्रत्यारोपण अधिक सुरक्षित है। प्रत्यारोपण के सफल होने की दर भी अधिक है। ये प्रक्रिया अक्सर जोड़ों के गंभीर दर्द को कम करती है। गुरुवार से कॉन्फ्रेंस का होगा आगाज सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ.उत्तम गर्ग ने बताया कि इंडियन आर्थ्रोप्लास्टी एसोसिएशन के 21वें नेशनल कॉन्फ्रेंस शुक्रवार से कानपुर रोड स्थित एक निजी होटल में शुरू होगा। आर्थ्रोप्लास्टी में क्षतिग्रस्त जोड़ को कृत्रिम प्रत्यारोपण से बदला जाता है। इससे लोगों का जीवन बेहतर बनाया जा सकता है। इसमें घिसी हुई हड्डी और को हटाकर उसकी जगह धातु, प्लास्टिक या सिरेमिक से बना कृत्रिम जोड़ लगाया जाता है। इस दौरान डॉक्टरों को कैडेवर पर सर्जरी का अभ्यास भी कराया जाएगा। इन देशों से आएंगे एक्सपर्ट्स डॉ.उत्तम गर्ग ने बताया कि अमेरिका, UK, सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, नेपाल, इंडोनेशिया सहित कई देशों के दिग्गज एक्सपर्ट इस इवेंट में शामिल होंगे। इसके अलावा मुंबई से डॉ. संजीव जैन भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए 150 से ज्यादा टॉप एक्सपर्ट्स अगले 2 दिनों तक लखनऊ में रहेंगे। ये भी रहे मौजूद इस मौके पर डॉ.संजीव कुमार, डॉ. संजय के श्रीवास्तव, डॉ. प्रसून कांत शमशेरी, डॉ. सौरव शुक्ला और डॉ. मयंक महेंद्र मौजूद रहे।
राजनांदगांव में गौ भक्तों ने मनाया गोपाष्टमी महापर्व:बाल रत्न मंच सेवा समिति ने किया गौ माता का पूजन
राजनांदगांव में बाल रत्न मंच सेवा समिति के गौ भक्तों ने गोपाष्टमी महापर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर गौ माता का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। गौ सेवक सौरभ खंडेलवाल और राहुल अग्रवाल ने बताया कि कार्तिक शुक्ल अष्टमी को गोपाष्टमी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने 6 वर्ष की आयु में गोचारण प्रारंभ किया था। इस पर्व पर गौ माता को गुड़ और रोटी खिलाकर उनकी आरती की गई और विश्व कल्याण की कामना की गई। सनातन संस्कृति में गौ माता को सर्वदेवमयी और वेदलक्षणा माना गया है, जिनमें 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। गौ भक्त मयंक शर्मा ने बताया कि गौ माता के दूध को अमृत और गोमूत्र को कष्ट निवारक औषधि माना जाता है। बाल रत्न मंच सेवा समिति ने जगह-जगह किया गौ पूजन समिति के सदस्यों ने हमाल पारा, रामाधीन मार्ग, गंज लाइन, भारत माता चौक, सदर लाल नंदई चौक, इंदिरा नगर दुर्गा चौक और बसंतपुर हॉस्पिटल के पास सहित कई स्थानों पर गौ पूजन किया। इस दौरान घायल गौ माता के उपचार के लिए स्वास्तिक जन समर्पण सेवा समिति को बाल रत्न मंच सेवा समिति की ओर से 2100 रुपये का सहयोग भी दिया गया। समिति के सदस्यों ने कहा, भारतीय सनातन संस्कृति में गौ सेवा को सबसे उत्तम सेवा माना गया है। गौ सेवा करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं और यह बड़े भाग्य से मिलता है। जहां गौ माता का वास होता है, उसे देवलोक कहा जाता है। समिति के सदस्यों ने कहा, आज हम सभी गौ सेवक राहुल अग्रवाल, सौरभ खंडेलवाल, रितेश यादव, मयंक शर्मा, संदेश जैन और अन्य सेवक विभिन्न चौक-चौराहों में गौ माता का पूजन करने के बाद गौशाला, पिंजरा पोल, जी ई रोड पहुंचे। वहां वेदलक्ष्णा गौ माता की पूजा-अर्चना की गई, उन्हें वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया और गौ माता की आरती उतारी गई। इसके बाद गुड़ और रोटी खिलाकर गौ माता की प्रदक्षिणा की गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को चुनावी मुहिम के तहत नालंदा जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में एक ही दिन में जनसभाओं को संबोधित कर एक अनूठा राजनीतिक कीर्तिमान स्थापित किया। सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुआ यह चुनावी मैराथन शाम पौने छह बजे तक चला, जिसमें सीएम ने करीब 120 किलोमीटर की यात्रा तय की। मुख्यमंत्री की चुनावी यात्रा की शुरुआत राजगीर विधानसभा क्षेत्र से हुई। इसके बाद उन्होंने क्रमशः अस्थावां, बिहार शरीफ, नालंदा, इस्लामपुर, हिलसा और अंतिम पड़ाव के रूप में हरनौत विधानसभा क्षेत्र में अपनी ओजस्वी वाणी से जनता को संबोधित किया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सीएम ने लगभग आधे घंटे तक जनता से संवाद किया। जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान अपने गठबंधन के सभी प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन की अपील की। बिंद में अस्थावां से जदयू के डॉ जितेंद्र कुमार, रहुई में बिहार शरीफ से भाजपा के डॉ सुनील कुमार, नूरसराय में नालंदा से श्रवण कुमार, परवलपुर में हिलसा से कृष्ण मुरारी शरण, एकंगरसराय में इस्लामपुर से रुहैल रंजन और चंडी में हरनौत से हरीनारायण सिंह को जिताने की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि ये सभी प्रत्याशी विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक करोड़ लोगों को रोजगार का बड़ा वादा अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी देने का महत्वाकांक्षी वादा किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति प्रतिबद्ध है। आने वाले पांच सालों में हम एक करोड़ लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। 2005 पूर्व के शासन पर कसा तंज विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने 2005 से पहले के शासनकाल को याद दिलाया और कहा कि उन लोगों को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं था। जब मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। वे लोग बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि पहले डर और भय का माहौल था। बहुत कम संख्या में बच्चे पढ़ाई करते थे। शाम के बाद लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे। बिजली, सड़क, पेयजल, अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं थी। सात निश्चय योजना की उपलब्धियां गिनाईं मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। सभी घरों तक बिजली पहुंचाई गई और 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी गई। सिंचाई योजनाओं से किसानों को राहत दी गई है। बारिश के बावजूद हर जगह भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने उत्साहपूर्वक मुख्यमंत्री का भाषण सुना। महिला सशक्तिकरण पर जोर सीएम नीतीश ने महिला सशक्तिकरण की अपनी सरकार की पहल का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को नौकरी और पंचायती राज चुनाव में आरक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका का गठन किया गया। वर्तमान में एक करोड़ से अधिक महिलाएं जीविका से जुड़कर आत्मनिर्भर बनी हैं। 2024 में शहरी क्षेत्रों में भी जीविका का गठन शुरू किया गया, जहां तीन लाख 85 हजार महिलाएं जीविका समूहों से जुड़कर अपनी आजीविका चला रही हैं। मुस्लिम समुदाय के कल्याण की बात मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2006 में ही कब्रिस्तानों की घेराबंदी का काम शुरू कराया था। बड़े पैमाने पर कब्रिस्तानों के साथ-साथ पुराने मंदिरों की भी घेराबंदी कराई गई। उनके (विपक्ष के) शासनकाल में काफी झगड़े होते थे। अब सभी लोग मिलजुलकर रहते हैं। हमने राज्य में कानून का राज स्थापित किया है। केंद्र की आर्थिक सहायता का जिक्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के विकास में केंद्र काफी सहयोग कर रही है। फरवरी के बजट में केंद्र ने बिहार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि बिहार में 430 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है, जिसमें नालंदा की 17 योजनाएं शामिल हैं। सीएम ने बिहार विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
जगदीशपुर में महागठबंधन के राजद कार्यालय का बुधवार को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजद विधायक प्रत्याशी शेख जियाउल हसन उर्फ जेड हसन ने कहा कि वे जनता की आवाज बनेंगे। यह कार्यालय जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार में खोला गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के समर्थक मौजूद रहे। कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर जेड हसन ने महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं एक प्रशासनिक अधिकारी रहा हूं, अब जनता की आवाज बनूंगा। महागठबंधन की ताकत एकता में है और इस बार नाथनगर की जनता भारी बहुमत से महागठबंधन को विजयी बनाएगी। हम सभी का साथ और सभी का विकास करेंगे। इस अवसर पर शिशुपाल भारती, पूर्व प्रत्याशी राबिया खातून, मोहम्मद मेराज उर्फ चांद, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, तिरुपति नाथ यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रिय शंकर पांडे, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कौसर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर पासवान, जयकृष्ण सिंह, तपेश पंजियारा, भावेश पंजियारा, अफजल हुसैन, मोहम्मद अकबर, कांग्रेस नेता विनोद झा, सरपंच गयासुद्दीन, प्रधान महासचिव अरविंद यादव, मार्ग्बुल हसन, सनहौली पंचायत के मुखिया मोहम्मद मरगूब, गोपाल झा, शंकर मंडल, धर्मेंद्र महतो, जितेंद्र यादव, आमिर महतो, भोले शंकर, गोपाल तांती, गौतम बनर्जी, गनौरी यादव, मन्नू यादव और मनोज सिंह सहित सैकड़ों महागठबंधन समर्थक उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में राजद प्रत्याशी शेख जियाउल हसन उर्फ जेड हसन को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
बड़वानी जिले के चाचरिया पाटी क्षेत्र में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में जूनियर सप्लाई ऑफिसर गंभीर रूप से घायल हो गए। वे अपने ऑपरेटर के साथ राशन दुकानों के निरीक्षण के लिए गए थे। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, चाचरिया चौकी के कोटकिराड़ी गांव में निरीक्षक नीलेश खड़ियाल की बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बाइक बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अधिकारी को गंभीर चोटें आईं। जिला सप्लाई अधिकारी भारत जमरे ने बताया कि 31 अक्टूबर तक राशन दुकानों पर सामग्री वितरण का निरीक्षण चल रहा था, जिसके लिए जूनियर अधिकारी अपने ऑपरेटर मोइन खान के साथ क्षेत्र में गए थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस से उन्हें रात करीब 9 बजे जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल पहुंचे अधिकारी हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। इनमें एसडीएम भूपेंद्र रावत, तहसीलदार हितेंद्र भावसार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज अंचल और सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज और सीटी स्कैन के बाद नीलेश खड़ियाल को रात 9:45 बजे इंदौर रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में उनके साथ बाइक पर बैठे ऑपरेटर मोइन खान को भी चोटें आई हैं।
सिरसा के डबवाली पुलिस जिला के गांव जोगेवाला में बुधवार की रात को मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। हवाई फायरिंग की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गांव में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जगजीत सिंह एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। रात को घर के बाहर गेट के पास मौजूद था। इसी बीच गांव के कुछ लोग आए। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद घर के गेट के आगे युवकों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया।सूचना मिलते ही डबवाली शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना है। अभी हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। एक व्यक्ति गांव का है। बाकी जानकारी जुटाई जा रही है।
राजस्थान दिव्यांग कर्मचारी संघ ने बुधवार को शहीद स्मारक पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने सरकार से अपनी जायज मांगों पर जल्द विचार करने का आग्रह किया। इस आक्रोश सभा को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के महासंघ प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना और कोषाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने संबोधित किया। इनके अलावा, राजस्थान दिव्यांग कर्मचारी/अधिकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह और महासचिव दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे। दिव्यांग कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दयानंद स्वर्णकार ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं कीं, तो राजस्थान के सभी दिव्यांग कर्मचारी और अधिकारी सड़कों पर उतरकर अपनी मांगें मनवाएंगे। कर्मचारियों ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्रों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को सराहनीय बताया। हालांकि, उन्होंने चिंता व्यक्त की कि नए, पुराने और सेवानिवृत्ति के करीब के सभी कर्मचारियों के प्रमाण पत्रों की दोबारा मेडिकल बोर्ड से जांच करने पर कई कर्मचारियों की दिव्यांगता का प्रतिशत कम हो सकता है। इससे उन कर्मचारियों पर कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है, जिन्होंने कई वर्षों की सेवा पूरी कर ली है और जिनका प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से कम हो सकता है। इस आदेश के कारण सभी दिव्यांग कर्मचारियों और अधिकारियों में अपनी दिव्यांगता प्रतिशतता 40 प्रतिशत से कम होने का भय व्याप्त है। कर्मचारियों की एक प्रमुख मांग पदोन्नति में नोशनल फायदा से संबंधित है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में 28 दिसंबर 2023 को एक परिपत्र जारी कर जून 2016 से पदोन्नति में नेशनल लाभ के आदेश दिए थे। राजस्थान दिव्यांग कर्मचारी महासंघ उसी दिन से राज्य सरकार से केंद्र के अनुरूप आदेश जारी करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन 22 महीने बाद भी ये आदेश जारी नहीं हुए हैं। इसके अतिरिक्त, 19 मार्च 2025 को समान अवसर नीति 2025 का गजट नोटिफिकेशन जारी कर इसे कानून बना दिया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी विभाग ने इस कानून का पालन नहीं किया है। 01 दिसंबर 2021 को राज्य सरकार ने पदोन्नति में 4% होरिजेंटल आरक्षण दिया था पर कुछ विभाग को छोड़कर अधिकतर विभागों ने पालना नहीं की। महासंघ के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि धरने के बाद इन मांगों को लेकर महासंघ प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग सुरुचि त्यागी को ज्ञापन दिया। त्यागी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। नीतिगत प्रकरण होने से सकारात्मक टिप्पणी के साथ प्रकरण को राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन दिया।
पूर्णिया में झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को कई चुनावी सभाएं की। ये सभाएं सदर विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में हुई। शिल्पी नेहा तिर्की ने महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव के समर्थन में जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लिया। संवाद कार्यक्रम शहरी और ग्रामीण इलाकों में रात तक चली। जहां उन्होंने लोगों से जितेंद्र यादव के समर्थन में वोटिंग करने और जीत दिलाने की अपील की। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पूर्णिया सदर के हाजिरगंज मुंशीबाड़ी, तरबन्ना हांसदा कोठी, बसंतपुर, आईना महल, दजिरगंज, बीरपुर, बेगमपुर, खकरैली, दरगाह, डलिया, रानीपतरा, खेरूगंज, रामबाग, बीबीगंज, महराजगंज, बक्साघाट, प्रधानटोला और पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डलिया गांव में कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव के समर्थन में सभाएं की। इसमें बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे। जनसंवाद के दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने अपना विजन और मिशन 'तेजस्वी प्रण' के रूप में जनता के समक्ष रखा है। इस संकल्प को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से लागू किया जाएगा। महागठबंधन के घटक दलों के प्रत्याशी भी मौजूद रहे सभा में महागठबंधन प्रत्याशी के अलावा घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डलिया गांव स्थित मधुसूदन चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सुबह से रात तक सदर विधानसभा क्षेत्र में जनता से जन संवाद कर रही हूं। क्षेत्र की जनता की हालत बेहद बदहाल है। झारखंड से अलग होकर जो आदिवासी दलित यहां रह गए। वे बेहद बदतर स्थिति में हैं। 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार है। मगर आदिवासियों और दलितों की स्थिति नहीं सुधरी। बिहार को लूटने का काम किया गया। आदिवासियों की स्थिति बदतर होती चली गई। 20 साल में NDA ने बिहार को पीछे धकेलने का काम किया। बोली- सदर से भाजपा विधायक हैं, लोगों से मिलने तक नहीं आते पूर्णिया सदर विधानसभा में भाजपा के विधायक हैं। लोगों से बातचीत में पता चला वे कभी उनसे मिलने तक नहीं आए। एनडीए ने 20 साल में बिहार के विकास को रोक दिया। बिहार सबसे पिछड़े स्टेट में गिना जाता है। इस सरकार को बदलकर ही बिहार की स्थिति बदली जा सकती है। आदिवासियों और दलितों की स्थिति सुधरेगी। बिहार की तस्वीर बदलने के लिए कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना होगा। पूर्णिया सदर से कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत दिलाकर ही विधानसभा की तकदीर बदली जा सकती है।
नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। कछियावां गांव में की गई छापेमारी में चार देसी कट्टे,कारतूस और एक तलवार बरामद की गई है। हिलसा-1 डीएसपी शैलजा ने बुधवार को जानकारी दी कि, नगरनौसा थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कछियावां गांव के तीन व्यक्तियों ने अपने घरों में अवैध हथियार छुपा रखे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष ने तत्काल वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सशस्त्र बल के साथ हुई छापेमारी सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए हिलसा डीएसपी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। नगरनौसा थाना अध्यक्ष और सीएपीएफ बल के जवानों के साथ पुलिस टीम कछियावां गांव पहुंची और एक साथ तीन घरों में छापेमारी की गई। पुलिस ने कछियावां गांव के रहने वाले सचिन कुमार, मनीष कुमार और सागर कुमार को गिरफ्तार किया। तीनों के घरों की तलाशी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार देसी कट्टे,एक जिंदा कारतूस,तीन खोखा (खाली कारतूस, एक तलवार एवं दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। डीएसपी शैलजा ने बताया कि बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि इन हथियारों का उपयोग किसी आपराधिक गतिविधि में तो नहीं किया गया है। पुलिस टीम में शामिल अधिकारी छापेमारी अभियान में चंडी सर्किल इंस्पेक्टर सत्यम चंद्रवंशी, नगरनौसा थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार मिश्रा, अपर थाना अध्यक्ष ईशा प्रवीण, मिथिलेश कुमार यादव के साथ-साथ सशस्त्र पुलिस बल के कई जवान शामिल रहे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने ये हथियार कहां से हासिल किए और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाना था।
KGMU के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की डॉ.ज्योति बाजपेई को अमेरिका में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस अटेंड करने के लिए ट्रेवल ग्रांट हासिल हुई है। उन्होंने शिकागो में अंतरराष्ट्रीय चेस्ट कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इसके लिए उन्हें एक हजार यूएस डॉलर का ट्रेवल ग्रांट मिला। 25 साल बाद दोहराया इतिहास KGMU प्रवक्ता प्रो.केके सिंह ने बताया कि डॉ.ज्योति बाजपेई को अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन्स की ओर से आयोजित चेस्ट सम्मेलन में भाग लेने के लिए ट्रैवल ग्रांट और निशुल्क पंजीकरण प्रदान किया गया था। इससे पहले इसी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सूर्यकांत को 25 साल पहले शिकागो में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ट्रैवल ग्रांट प्राप्त हुआ था। वो 19 से 22 अक्टूबर तक हुए इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटने के बाद प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने अग्रवाल और सिंधी समाज को लेकर टिप्पणी की। अग्रवाल और सिंधी समाज के लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विरोध किया। इस मामले में रायपुर और सरगुजा में बघेल के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। इस पूरे विवाद पर दैनिक भास्कर डिजिटल ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जैसा करोगे वैसा वापस पाओगे। माफी मांगने के सवाल पर बघेल ने कहा कि FIR से पहले चर्चा क्यों नहीं की? दो चिन्हारी नहीं चलेगा, छत्तीसगढ़िया रंग में रंगना होगा। पढ़िए पूरा इंटरव्यू... सवाल- पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है। आप इस कार्रवाई से कितने संतुष्ट हैं? जवाब- यह विवाद कैसे शुरू हुआ और किसने इसे किया, फिलहाल यह पुलिस की जांच का विषय है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच नहीं कर रही है। यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कई महापुरुषों की मूर्तियां तोड़ी गई थी और उनका अपमान किया गया था। स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी की मूर्ति को बसना में तोड़कर कचरा गाड़ी में फेंक दिया गया। इसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने प्रदर्शन किया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डॉ. खूबचंद बघेल की मूर्ति पर कालिख पोती गई। उसके अपराधी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। ABVP के कार्यक्रम में गुरु घासीदास जी की फोटो को शौचालय में चिपकाया गया। हमने इसका विरोध किया। इस बार छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति की गर्दन काट दी गई और हाथ-पैर तोड़ दिए गए। पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सो रहा था। आज पुलिस ने छत्तीसगढ़िया युवक को आरोपी बता दिया है और उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। क्या छत्तीसगढ़ की जनता इन्हें विक्षिप्त लग रही है या सरकार ही विक्षिप्त है, यह समझने की जरूरत है। सवाल- मूर्ति तोड़ने के बाद आपकी पार्टी ने प्रदर्शन किया। आपने बयान दिया जिससे अन्य समाज में नाराजगी है? उनकी भावना आहत हुई है? जवाब- छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति की हालत देखकर हम आक्रोश से भर गए थे। लेकिन यह समझना जरूरी है कि इसका अपमान सीधे हमारे छत्तीसगढ़ के पुरखों का अपमान है। बाहर के लोग जब अपने पुरखों की मूर्ति यहां लगाते हैं, तो उनके साथ कभी अपमानजनक हरकत नहीं होती है। यह घटना शंका और षड्यंत्र के घेरे में आती है। सीधे-सादे और शांत छत्तीसगढ़ को क्यों अशांत करने की कोशिश की जा रही है। हमें यह देखना होगा कि दूसरे प्रदेश के लोग जब यहां आते हैं, तो उन्हें उद्योग लगाने के लिए जमीन दी जाती है। उन्हें विधानसभा में टिकट दी जाती है और उन्हें जीताकर लोकसभा भेजा जाता है। यहां ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों के लोग विधायक हैं, और इसके लिए कितनी सहृदयता की जरूरत है। सवाल- आपके खिलाफ प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अन्य समाज के लोग FIR करवा रहे हैं। आपका क्या कहना है? जवाब- सभी को विरोध करने का संवैधानिक अधिकार है। जहां तक FIR का सवाल है, हम माननीय न्यायालय में जाकर अपनी बात रखेंगे और बताएंगे कि हमने कहां सही कहा और कहां गलत। अगर ये लोग खुद को छत्तीसगढ़िया मानते हैं, तो उनकी भावनाएं क्यों नहीं आहत हुईं, जब 46 बच्चियों को बिहार ले जाकर बेच दिया गया था। ये लोग धर्म की बात करते हैं, लेकिन छठ पूजा में अश्लील डांस हुआ। गरबा के बहाने छोटे कपड़े पहनकर डांस किया गया। फिल्मी गाने बजाए गए, जो गलत है। यह किस तरह की धार्मिकता है? हम छत्तीसगढ़िया पहले गिने-चुने होते थे। तब हमें सबसे बढ़िया कहते थे। लेकिन अब जब हम पढ़-लिखकर बोलना सीख गए हैं, तो हमें गुंडा कहना शुरू कर दिया गया है। सवाल- 31 अक्टूबर को पार्टी ने रायपुर बंद का आह्वान किया है। वह कितना सफल हो पाएगा? क्योंकि ज्यादातर व्यापारी वर्ग दूसरे समाज से हैं। जवाब- हम लोग गांधीवादी तरीके से हाथ जोड़कर सभी से बंद का समर्थन करने की अपील करेंगे। चाहे कोई भी प्रदेश या समाज से हो, अगर वह खुद को छत्तीसगढ़िया मानते हैं, तो हमारा साथ देंगे। इससे यह संदेश राष्ट्रीय स्तर तक जाएगा कि छत्तीसगढ़िया महतारी का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं सभी व्यापारिक संगठन, छात्र संगठन, मजदूर संगठन और अन्य संगठनों से निवेदन करता हूं कि वे बंद का समर्थन करें। सवाल- आप छत्तीसगढ़िया की बात करते हैं, आपके हिसाब से इसकी परिभाषा क्या है? जवाब- यह सवाल गलत है। जैसे गुजरात में गुजराती कौन है, महाराष्ट्र में मराठी कौन है, वैसे ही ओडिशा में उड़िया कौन है। यहां की परिभाषा यह होनी चाहिए कि गैर-छत्तीसगढ़िया कौन है, यानी परदेसिया कौन है। अगर किसी को पाकिस्तान या बांग्लादेश से लाकर बसाया गया है, तो उन्हें यहां की मिट्टी का धन्यवाद देना चाहिए। छत्तीसगढ़ के संस्कृति में घुल मिल जाना चाहिए। अंग्रेजों को भी स्वतंत्रता सेनानियों ने इसलिए भारत से भगाया, क्योंकि वे यहां रहकर हमारी संस्कृति, भाषा और खान-पान की जगह अपनी अलग आदतें और रंग दिखाने की कोशिश किए। इससे वे कभी सही मायने में भारतीय नहीं बन पाए। इसी तरह, दो चिन्हारी नहीं चलेगी। अगर कोई छत्तीसगढ़िया है, तो वह सिर्फ छत्तीसगढ़िया रहेगा। मैं पंजाबी हूं, लेकिन छत्तीसगढ़िया हूं। मैं मारवाड़ी हूं, लेकिन छत्तीसगढ़िया हूं, यह सही नहीं है। सवाल- अन्य समाज के लोगों का कहना है कि उनके पुरखों ने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए बड़ा योगदान दिया है। अपनी जमीनें दान की हैं। इस पर क्या कहेंगे? जवाब- कोई मारवाड़ी समाज, सिंधी, बिहारी या उड़िया समाज का उदाहरण बताइए, जिन्होंने लोक कल्याण के लिए दान किया। लेकिन अग्रवाल समाज के दाऊ कल्याण सिंह ने छत्तीसगढ़ के लिए जो किया है वह अतुलनीय है। हमारा संगठन हमेशा उनका सम्मान करता है और उन्हें अपना पुरखा मानता है। ऐसे महापुरुष और महादानी को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रणाम करती है। दाऊ कल्याण सिंह की जमीन पर डीकेएस अस्पताल बनाया गया। हमने वहां उनकी मूर्ति स्थापित करने के लिए संघर्ष किया। सवाल- ऐसा कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आदिवासी हैं। तो फिर आप और हम भी बाहरी हो गए? जवाब- ये नरेटिव सेट करने के लिए कहा जाता है। ऐसे में बात करें तो पूरे भारत में आदिवासी थे। उस लिहाज से हम सभी बाहरी हो गए। लेकिन यह बात समझने की है, हम सभी मूल रूप से आदिवासी हैं। पुराने समय में लोगों को काम के आधार पर वर्ग में बांटा गया। जो पढ़ाई-लिखाई करने लगे, वे ब्राह्मण कहलाए, जो खेती करते थे वे कुर्मी, जो तेल का व्यापार करते थे वे तेली, और जो गौशाला में सेवा करते थे, वे राउत हो गए। हालांकि, यह एक लंबा डिबेट है। सवाल- प्रदेश के कई अलग अलग समाज के लोग इंतजार कर रहे हैं कि अमित बघेल माफ़ी मांगेंगे। क्या बोलना चाहेंगे? जवाब- अगर ये लोग मुझे अपना मानते, तो FIR करने से पहले मुझे बुलाते और मुझसे बात करते। हम सब मिलकर चर्चा कर लेते कि क्या सही है और क्या गलत। अब मेरी एक छोटी लाइन को पकड़कर मुद्दा बना दिया गया है। सरकार भी उनका इस्तेमाल कर रही है। उन्हें ऐसा होने से बचना चाहिए। साथ मिलकर बातचीत करनी चाहिए। जहां मेरी गलती है, मैं स्वीकार करूंगा, और जहां उनकी गलती है, उन्हें स्वीकार करना चाहिए। अगर हम छत्तीसगढ़िया हैं, तो भाई के साथ बातचीत करने में क्या परेशानी है? ताली एक हाथ से नहीं बजती, हमेशा दोनों हाथों से बजती है। प्यार और सम्मान देंगे तो यह वापस भी मिलेगा। यदि दुश्मनी लेंगे तो इसी धरती में कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पैदा हुए हैं। जैसा आप करोगे वैसा वापस पाओगे।
10 हजार गोवंशों की एक साथ पूजा:श्रीजड़खोर गोधाम में गोपाष्टमी महोत्सव आयोजित
गोपाष्टमी पर्व पर श्रीजड़खोर गोधाम में बुधवार को भव्य गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। राजस्थान सरकार के गोपालन निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में लगभग 10 हजार गोवंशों की एक साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर देशभर से आए गोभक्तों, श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने गोपूजन और परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामना की। सभी ने गोमाता की रक्षा का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के गोपालन निदेशालय के निदेशक पंकज कुमार ओझा ने कहा कि राज्य सरकार गोसेवा और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं बड़े गोभक्त हैं और गौशालाओं के निर्माण, प्रबंधन, पोषण व चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। निदेशक ओझा ने आगे कहा कि गोबर-गोमूत्र आधारित उत्पादों से रोजगार सृजन करना और गोपालकों की स्थिति में सुधार लाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। श्रीजड़खोर गोधाम के सचिव अचिंत्य गर्ग ने जानकारी दी कि सीकर की रेवासा पीठ और वृंदावनधाम के श्रीमलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास महाराज की प्रेरणा से स्थापित यह गोधाम केवल गोसेवा का केंद्र नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का भी माध्यम है। गर्ग ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गोरक्षा, गोसंवर्धन और सनातन संस्कृति के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाना है। संयुक्त सचिव सज्जन रामदास ने बताया कि 170 बीघा क्षेत्र में फैले इस गोधाम में पांच गोशालाओं में विशेष पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। भजन गायिका साध्वी पूर्णिमा दीदी के मधुर भजनों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक पंकज ओझा ने उपस्थित जनसमूह को गोरक्षा की शपथ दिलाई, जिसमें गोवंश की रक्षा, गोमाता के प्रति करुणा और गो-उत्पादों के सदुपयोग का संकल्प शामिल था। यहां देखे फोटोज
अररिया में 60 वर्षीय किसान की डूबकर मौत:पशु चराते समय हादसा, धार पार करते गहरे पानी में समाए
अररिया के फारबिसगंज प्रखंड के जहांगीर हलहलिया वार्ड संख्या 05 में बहने वाली प्रमाण धार में डूबने से एक 60 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान उमेश मंडल के रूप में हुई, जिनका शव बुधवार दोपहर काफी खोजबीन के बाद मिला। जानकारी के अनुसार, उमेश मंडल मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे अपने पशुओं को चराने के लिए नदी किनारे गए थे। धार पार करते समय वे गहरे पानी में समा गए। उमेश मंडल के भतीजे सुबोध कुमार ने बताया कि चाचा रोजाना पशु चराने जाते थे। मंगलवार को जब वे लापता हो गए, तो परिजनों ने तुरंत स्थानीय लोगों को सूचित किया और बाद में सिमराहा थाना पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ टीम बुलाई और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मंगलवार शाम से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। गोताखोरों की मदद से पूरे क्षेत्र की तलाश की गई, लेकिन रात में खराब मौसम के कारण अभियान रोकना पड़ा। बुधवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू हुआ और दोपहर करीब 1 बजे नदी के मध्य भाग से उमेश मंडल का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद सिमराहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। उमेश मंडल स्वर्गीय टीपी मंडल के बेटे थे और गांव में एक साधारण किसान के रूप में जाने जाते थे।
शिवपुरी जिला अस्पताल से एक दिन का बच्चा चोरी कर भागी महिला को सागर पुलिस ने बुधवार रात पकड़ा लिया है। उसके कब्जे से बच्चे को सुरक्षित बरामद किया गया। बच्चे को सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार चल रहा है। महिला को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। मामले की सूचना शिवपुरी पुलिस को दे दी गई है। शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता रोशनी आदिवासी ने बच्ची को जन्म दिया था। वार्ड में मौजूद एक अन्य महिला पिछले करीब एक दिन से परिवार के संपर्क में थी और लगातार उनके साथ बातचीत कर रही थी। वह मंगलवार सुबह करीब 5 बजे प्रसूति वार्ड से एक दिन की नवजात को पति को दिखाने का बोलकर उठाकर ले गई। लेकिन वह काफी समय तक वापस नहीं लौटी। परिजन ने आसपास तलाश किया। लेकिन बच्चा और महिला नहीं मिले। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। शिवपुरी पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाश शुरू की। इसी बीच महिला की लोकेशन सागर जिले के आसपास मिली। लोकेशन मिलते ही सागर पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही सागर पुलिस ने जिले में नाकाबंदी की। सभी थानों की पुलिस टीमें लगाई गई। 300 पुलिस जवानों ने चेकिंग कर महिला को पकड़ासागर पुलिस ने बच्चे की तलाश में 300 से अधिक पुलिसकर्मी मैदान में उतारे। जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर बसों की जांच शुरू की। इस दौरान शिवपुरी, झांसी, ग्वालियर की ओर से आने वाली बसों की विशेष रूप से चेकिंग की गई। महिला का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया। तभी पता चला कि झांसी की ओर से आ रही बस में महिला मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कैंट थाना क्षेत्र के पगारा के पास पहुंची। जहां बस को रुकवाया। बस में तलाशी ली तो महिला सीट पर बच्चे के साथ बैठी मिली। बच्चे के संबंध में पूछताछ की तो उसने बच्चा शिवपुरी से लाने की बात कही। मामले में पुलिस ने बच्चा सुरक्षित बरामद किया और महिला को हिरासत में ले लिया है। एसएनसीयू में नवजात को कराया भर्ती बच्चे को पुलिस टीम तत्काल बीएमसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने नवजात का चेकअप किया। उसे इलाज के लिए एसएनसीयू में भर्ती किया गया है। एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा और ग्रामीण एडिशनल एसपी संजीव उईके ने अस्पताल पहुंचकर नवजात के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डॉक्टर से ली। शिवपुरी पुलिस को नवजात सुरक्षित बरामद होने की सूचना दी गई। शिवपुरी पुलिस के सागर पहुंचने पर महिला और नवजात को उन्हें हवाले किया जाएगा। ललितपुर होते हुए सागर पहुंची महिलाबच्चे को लेकर महिला बस में सवार होकर ललितपुर होते हुए सागर पहुंची थी। जहां पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। प्राथमिक पूछताछ में महिला पुलिस को गुमराह कर रही है। वह कह रही है कि उसे नहीं पता कि वह बस में कैसे बैठी। वह शिवपुरी के हीरापुर की रहने वाली होने बता रही है। वह घटना दिनांक से एक दिन पहले शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंची थी। मामले में पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि शिवपुरी अस्पताल से चोरी हुआ नवजात सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला को हिरासत में लिया है। शिवपुरी पुलिस को नवजात के मिलने की सूचना दी गई है। उनके आते ही नवजात और महिला को सौंप दिया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई शिवपुरी पुलिस करेगी। महिला की लोकेशन सागर में होने की सूचना पर जिले में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को चेकिंग में लगाया था। पुलिस टीमों ने लगातार निगरानी करते हुए नवजात को दस्तयाब किया है।
शेखपुरा के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी बुधवार को जदयू प्रत्याशी कुमार पुष्पंजय के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। वे अगले तीन दिनों तक बरबीघा में रहकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे। मंत्री डॉ.चौधरी गांव-गांव घूमकर एनडीए सरकार की ओर से विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। बरबीघा पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। विकास दर जो पहले 2.5 था,वो अब 10.4 प्रतिशत से अधिक इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि 2005 के बाद बिहार में एनडीए सरकार ने अद्वितीय विकास कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि बिहार का विकास दर जो पहले 2.5 प्रतिशत था, वह अब तेजी से बढ़कर 10.4 प्रतिशत से अधिक हो गया है। पहले बजट 26000 करोड़ था, अब 3 लाख 18000 करोड़ रुपये मंत्री ने आगे कहा कि पूर्व में बिहार का बजट मात्र 26 हजार करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 3 लाख 18 हजार करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के सभी जाति और धर्म के लोग एनडीए के साथ हैं और राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। राजद के MY समीकरण पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा कि यदि M वोटर अधिक हैं, तो मुख्यमंत्री का चेहरा भी M समुदाय से होना चाहिए, क्योंकि M वोटर भी मंत्री बनने की मांग रखते हैं। इस मौके पर सुरेश प्रसाद सिंह, चंदन सिंह, पवन सिंह, विजय यादव सहित कई अन्य एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट सचिन्द्र सिंह की प्रचार गाड़ी पर हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रचार गाड़ी के ड्राइवर प्रदीप कुमार पर कुछ लोगों ने हमला किया। प्रदीप कुमार ने बताया कि वह गाड़ी पर साउंड सिस्टम के साथ बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार कर रहे थे। 6-7 लोग झुंड में लौटे और हमला कर दिया तभी कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे साउंड कम करने को कहा। जब उन्होंने साउंड कम कर दिया, तो कुछ देर बाद 6-7 लोग झुंड बनाकर लौटे और अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने गाड़ी पर लगे बैनर और पोस्टर फाड़ दिए। उन्होंने प्रदीप कुमार के साथ मारपीट की, उनकी जेब से करीब 8 हज़ार रुपये लूट लिए और मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। ड्राइवर ने आरोप लगाया कि हमलावर कह रहे थे कि 'यह राजद का इलाका है, यहां बीजेपी की प्रचार गाड़ी नहीं चलेगी'। थानाध्यक्ष बोले-आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी घटना के बाद पीड़ित ड्राइवर ने थाने में आवेदन देने की बात कही है। इस संबंध में कल्याणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव प्रचार के बीच इस तरह की घटनाओं से इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हरदा जिले की हंडिया थाना पुलिस ने अवैध एमडी ड्रग्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को हरदा-इंदौर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा। उनके पास से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स और अन्य सामान मिला है, जिसकी कुल कीमत करीब 6.88 लाख रुपये बताई गई है। थाना प्रभारी आरपी कवरेती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद हुंडई आई20 कार (MP 12 CA 7333) में तीन लोग खातेगांव से रिजगांव की ओर जा रहे हैं और उनके पास अवैध ड्रग्स है। इसके बाद पुलिस ने ग्राम बागरूल के पास हाईवे पर नाकाबंदी की। तीन आरोपी गिरफ्तारकुछ देर बाद कार दिखाई दी। पुलिस ने कार रोककर उसमें सवार तीनों से पूछताछ की। आरोपियों की पहचान सोनू सेन (25), नरेंद्र जाट (32) और महेंद्र जाट (25), तीनों निवासी रिजगांव, थाना हंडिया, के रूप में हुई। तलाशी में पुलिस को 35 ग्राम एमडी ड्रग्स पाउडर, तीन मोबाइल फोन, 6900 रुपये नकद और कार मिली। पुलिस ने कुल 6.88 लाख रुपये का सामान जब्त किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रग्स कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी।
बांसिदा के सचिव सेवा से बर्खास्त:बैतूल में सुनील पांसे पर लापरवाही के आरोप में कार्रवाई
बैतूल जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने भीमपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बांसिदा के सचिव सुनील पांसे को कार्य में निरंतर लापरवाही बरतने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया है। सीईओ को पांसे के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। आरोप था कि वे ग्राम पंचायत मुख्यालय से अनाधिकृत अनुपस्थित रहते थे, निर्माण कार्यों के अभिलेखों का रखरखाव नहीं करते, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समाधान नहीं देते, और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं समग्र ई-केवाईसी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतते थे। जांच में सभी आरोप सत्य पाए गए। रिपोर्ट में कहा गया कि सुनील पांसे का आचरण शासकीय कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, सीईओ अक्षत जैन ने मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती एवं सेवा की शर्तें) नियम 2011 के नियम 7(3)(क) के तहत उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया।
खगड़िया में बुधवार को खगड़िया सदर विधानसभा क्षेत्र के माड़र में जदयू प्रत्याशी बबलू मंडल के समर्थन में आयोजित जनसभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'मैं चुनाव भले ही तारापुर से लड़ रहा हूं, लेकिन खगड़िया को कभी नहीं छोड़ सकता। यहां की जनता से मेरा आत्मिक संबंध है।' '2005 से पहले सड़क पर गड्ढा था या गड्ढे में सड़क' अपने संबोधन में सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की सड़कों की हालत इतनी खराब थी कि पता नहीं चलता था कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में विकास का जाल बिछा दिया है। उन्होंने कहा कि 'अब यह विकास की गति रुकनी नहीं चाहिए।' सम्राट चौधरी ने कहा कि '2000 में जब सीपीएम के विधायक खगड़िया सदर से चुने गए थे, तो उन्होंने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। जनता ने 2005 में उन्हें जवाब दे दिया।' “मारर से सैदपुर तक वोट मिला तो बबलू मंडल की जीत तय” सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर मारर से सैदपुर तक के लोग एकजुट होकर वोट करेंगे, तो बबलू मंडल की जीत कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार चल रही है, बागमती और कोसी जैसी नदियों पर पुलों का निर्माण जारी है। उन्होंने कहा, 'पहले खगड़िया से सहरसा जाने में चार घंटे लगते थे, अब सड़कें और पुल बनने के बाद यह दूरी एक से डेढ़ घंटे में तय हो जाएगी।”उन्होंने कहा कि “2005 से पहले मारर में लोगों ने 10 घंटे भी बिजली नहीं देखी थी, लेकिन आज 20 घंटे बिजली मिल रही है।' लालू परिवार और राजद पर तीखा प्रहार उपमुख्यमंत्री ने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा, 'अब तो आरजेडी का मेनिफेस्टो जारी हो गया है, जिसमें लालू यादव को ही हटा दिया गया। लालू यादव सबसे बड़े नेता हैं, उनके बाद राबड़ी देवी, फिर तेजस्वी, फिर मिशा भारती, फिर रोहिणी आईं, और अब तीन-चार और आएंगे। चिंता मत कीजिए।”उन्होंने कहा कि 'लालू यादव को बिहार की जनता अब विलन के रूप में देखती है क्योंकि उन्होंने राज्य को पिछड़ा बना दिया।' 'जीविका दीदी से कोई पैसा वापस नहीं ले सकता' सम्राट चौधरी ने राजीव गांधी के कथन का हवाला देते हुए कहा कि 'राजीव गांधी कहा करते थे कि दिल्ली से ₹100 भेजता हूं तो गांव तक ₹15 पहुंचता है। लेकिन आज नीतीश कुमार और नरेंद्र भाई ने एक करोड़ 41 लाख महिलाओं के खाते में सीधे ₹10,000 भेजने का काम किया है।' उन्होंने कहा, “पहले 75 लाख, फिर 25 लाख, फिर 21 लाख और अब 20 लाख महिलाओं को यह सहायता दी गई है।”राजद नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “कुछ लोग कह रहे हैं कि जीविका दीदी से यह पैसा वापस लिया जाएगा। मैं वित्त मंत्री हूं, दावे के साथ कहता हूं—कोई माई का लाल यह रुपया वापस नहीं ले सकता।” 'लालू ने दी थीं 94 हजार नौकरियां, नीतीश ने दीं 18 लाख' सम्राट चौधरी ने कहा कि 'लालू यादव के शासन में सिर्फ 94 हजार नौकरियां दी गई थीं, जबकि नीतीश कुमार ने 2005 से अब तक 18 लाख लोगों को रोजगार दिया है। यही अंतर है सुशासन और जंगलराज की सरकार में।' राहुल गांधी पर भी बोला हमला उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, 'राहुल गांधी की मां 10 साल सुपर पीएम रहीं, उनके पिता प्रधानमंत्री रहे, उनकी दादी 13 साल प्रधानमंत्री रहीं, और उनके नाना 17 साल प्रधानमंत्री रहे। फिर भी आज अगर खगड़िया गरीब है, तो इसके जिम्मेदार सिर्फ कांग्रेस है।'
अशोकनगर की छै:घरा कॉलोनी में बुधवार शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। यह विवाद जुआ खेलने की शिकायत से जुड़ा बताया जा रहा है। गोलू लोधी और उनके भाई रवि लोधी ने बताया कि अक्षय लोधी और उनके पिता रामचरण ने उन पर तलवार और सरिया से हमला किया। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उन्होंने अक्षय और रामचरण की जुआ खिलाने की शिकायत की थी। इसी का बदला लेने के लिए हमला किया गया। वहीं, अक्षय लोधी ने कहा कि जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी रवि और गोलू ने उन पर हमला किया। अक्षय का दावा है कि दोनों भाइयों ने ब्लेड से उनके शरीर पर वार किए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों भाइयों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
सहरसा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण जारी है। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक +2 उच्च विद्यालय में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रशिक्षण व्यवस्थाओं, ईवीएम मशीनों के प्रदर्शन, प्रपत्रों की जानकारी और प्रशिक्षण मॉड्यूल का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित कर्मियों से प्रशिक्षण प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की। गंभीरता-लगन से लें प्रशिक्षण, आपकी भूमिका अहम डीएम दीपेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी कर्मियों को पूरी गंभीरता और लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मी को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन की व्यावहारिक जानकारी दी जाए और प्रशिक्षण के दौरान हैंड-ऑन डेमो पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए। जिले में 6000 मतदान एवं मतगणना कर्मी साथ ही, मतदान के साथ-साथ मतगणना प्रक्रिया की हर बारीकी को भी कर्मियों को अच्छी तरह समझाया जाए।जिला प्रशासन के अनुसार, जिले में लगभग 6 हजार मतदान एवं मतगणना कर्मी हैं, जिन्हें अलग-अलग बैचों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन के अलावा फॉर्म-17A से लेकर मतगणना से संबंधित सभी आवश्यक प्रपत्रों को सही ढंग से भरने की प्रक्रिया सिखाई जा रही है। सहरसा के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण का यह चरण 30 अक्टूबर तक चलेगा। यह प्रशिक्षण दो शिफ्टों में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि प्रशिक्षित कर्मियों की दक्षता से ही मतदान कार्य सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकेगा। डीएम दीपेश कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी मतदान कर्मी पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराया जाएगा।
बुधवार को पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ में आयोजित नागरिक संवाद कार्यक्रम में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार में अब बदलाव की लहर चल रही है। लोग केंद्र और राज्य सरकारों से नाराज़ हैं और परिवर्तन चाहते हैं।” वे माले प्रत्याशी वीरेंद्र गुप्ता के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। एनआरसी-सीएए पर केंद्र सरकार को घेरा तुषार गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “सरकार एनआरसी और सीएए को एसआईआर के ज़रिए पिछले दरवाजे से लागू करना चाहती है, जिससे आम नागरिकों के वोट देने का अधिकार प्रभावित होगा। यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में अभूतपूर्व हमला है।” उन्होंने आरोप लगाया कि देश के नागरिकों के मूलभूत अधिकारों को छीनने की साजिश रची जा रही है और इसके खिलाफ अब जन आंदोलन की आवश्यकता है। 'जनता खामोश जरूर है, लेकिन अंदर से गुस्से में' प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को निशाना बनाते हुए तुषार गांधी ने कहा कि “बिहार की जनता खामोश है, लेकिन अंदर से बेहद गुस्से में है। केंद्र की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार भी हर मोर्चे पर विफल रही है, चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या रोजगार। कानून व्यवस्था की स्थिति भी दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। ऐसे में बिहार की जनता महागठबंधन को एकमात्र विकल्प के रूप में देख रही है। 'यह चुनाव सिर्फ सरकार नहीं, संविधान बचाने का है' तुषार गांधी ने कहा कि “यह चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने का भी है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि माले प्रत्याशी वीरेंद्र गुप्ता को बहुमत से विजयी बनाएं ताकि बिहार में एक नई राजनीतिक दिशा की शुरुआत हो सके। राष्ट्रीय नेताओं की भी रही मौजूदगी कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान नेता डॉ. सुनीलम, कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बी.आर. पाटील, शाहीन कमाल, कृष्णा अधिकारी और महागठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मंच से वक्ताओं ने महागठबंधन के घोषणापत्र की मुख्य बातें साझा कीं और जनता से गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। स्थानीय लोगों की रही भारी भागीदारी सभा स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, किसान और युवा उपस्थित रहे। पूरे मैनाटांड़ में राजनीतिक माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में दिखाई दिया।
पंजाब के कपूरथला में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने आर्मी कैंट एरिया की तस्वीरें और सीक्रेट पाकिस्तान भेजे हैं। थाना कोतवाली में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं डीएसपी शीतल सिंह ने बताया कि एक आरोपी अगस्त माह से पाकिस्तान के संपर्क में था। उसके फोन से पाकिस्तान में लोगों के साथ बातचीत की डिटेल मिली है। उन्होंने कहा कि जांच के दायरे में कई अन्य लोग भी आ सकते हैं। आर्मी कैंट में सफाई कर्मचारी आरोपीकोतवाली एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह के अनुसार, पुलिस टीम वाई पॉइंट कांजली पर मौजूद थी, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी। मुखबिर के मुताबिक, राजा निवासी गांव मुश्कवेद न्यू आर्मी कैंट में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। आर्मी कैंट एरिया की तस्वीरें खींचकर भेजींआरोप है कि राजा पाकिस्तान के कुछ लोगों के संपर्क में था और उनके कहने पर मोबाइल से आर्मी कैंट एरिया की तस्वीरें खींचकर भेज रहा था। वह सेना की गोपनीय योजनाओं की जानकारी भी पाकिस्तान में भेज रहा था। जासूसी के बदले मिल रहे थे पैसेएसएचओ ने बताया कि मुखबिर ने यह भी जानकारी दी थी कि राजा को जासूसी के बदले पैसे मिल रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर आरोपी राजा को गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर देश विरोधी गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पूछताछ में उसने एक और आरोपी का नाम लिया, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया है। कई और लोग शामिल हो सकते हैंपुलिस अधिकारी के मुताबिक फोन में कुछ अहम तस्वीरें व अन्य सामग्री भी शामिल हैं। इस काम में उसके साथ समीपवर्ती जिलों के भी कुछ लोग भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में अभी जांच चल रही है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे। ---------------- ये खबर भी पढ़ें... पंजाब का एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, ISI एजेंट्स से संपर्क पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। जसबीर सिंह रूपनगर के महलां गांव का रहने वाला है और उसके यूट्यूब चैनल 'जान महल' पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वह 3 बार पाकिस्तान जा चुका है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह ISI एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था। पूरी खबर पढ़ें...
मंदसौर में बुधवार को 542 किसानों ने लगभग 6045.88 क्विंटल सोयाबीन बेचकर योजना का फायदा उठाया। कृषि उपज मंडी कार्यालय के अनुसार, मंदसौर मंडी में 105 किसानों ने 1377 क्विंटल, पिपलिया में 26 किसानों ने 208.07 क्विंटल, मल्हारगढ़ उपमंडी में 20 किसानों ने 219.12 क्विंटल और शामगढ़ में 121 किसानों ने 1208 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय किया। इसी तरह, सुवासरा में 30 किसानों ने 320 क्विंटल, गरोठ में 56 किसानों ने 418.29 क्विंटल, सीतामऊ में 97 किसानों ने 1421 क्विंटल, भानपुरा में 14 किसानों ने 98.5 क्विंटल और दलोदा में 73 किसानों ने 775.9 क्विंटल सोयाबीन बेचा। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज पंजीकृत मंडियों में ही बेचें, ताकि उन्हें न्यायसंगत मूल्य और सरकारी सहायता का पूरा लाभ मिल सके। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज को पंजीकृत मंडियों में ही बेचें। इससे उन्हें शासन की भावांतर भुगतान योजना का लाभ मिल सकेगा और उचित मूल्य व आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसा है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के पास अब न तो कोई विचारधारा बची है और न ही कोई नेतृत्व। भाजपा ने कांग्रेस से सबकुछ छीन लिया है। महात्मा गांधी, सरदार पटेल और डॉ. अंबेडकर जैसी विभूतियों के विचार आज भाजपा आगे बढ़ा रही है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के पास आज केवल एक नाम है राहुल गांधी। वहीं मूल गांधी और उनके विचार आज भाजपा के पास हैं। मदन राठौड़ जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। राठौड़ ने कहा- SIR होना ही चाहिए, भारत किसी धर्मशाला की तरह नहीं है कि कोई भी आए, रहे और वोटर बनकर पैसे के लिए अपना मताधिकार बेच दे। SIR का मतलब है जिसे इस राष्ट्र की चिंता हो, राष्ट्र के प्रति जिसमें पूर्ण रूप से निष्ठा हो, वो जो पूर्ण रूप से इस राष्ट्र को समर्पित हो, वो ही मतदाता बने। कोई रोहिंग्या, बांग्लादेशी आकर वोटर बन जाए, यह नहीं हो सकता राठौड़ ने कहा- बाहरी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। कोई भी बांग्लादेशी, रोहिंग्या आकर मतदाता बन जाए और वोट बेच दें, यह हो नहीं सकता। ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची से कटना ही चाहिए। कांग्रेस राज में बने अव्यवस्थित वार्डों की वजह से निकाय, पंचायत चुनावों में देरी निकाय, पंचायत चुनावों के देरी के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेसी अनभिज्ञता के कारण ऐसे सवाल उठा रहे हैं। मतदाता सूची लोकसभा, विधानसभा की अलग और निकाय और पंचायत चुनावों की अलग होती है। इनकी भाग संख्या अलग होती है, इनके मतदाता सूची अलग होती है, यह समझने की जरूरत है। देरी कांग्रेस के अव्यवस्थित रूप से वार्डों का गठन करने के कारण हुई। कांग्रेस ने अपने चहेतों के हितों को साधने के लिए कहीं एक विधानसभा का जिला बना दिया तो कहीं 13 विधानसभा का एक जिला, कहीं 700 मतदाताओं का वार्ड बना दिया तो कहीं 7 हजार मतदाताओं का वार्ड बना दिया। कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए मनचाहे तरीके से वार्ड बनाए, कांग्रेस मुंगेरीलाल वाले सपने देख रही राठौड़ ने कहा- यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति थी, जो वो अपने चहेतों को खुश करने के लिए अपना रहे थे, लेकिन भाजपा की भजनलाल सरकार ने इसमें सुधार करते हुए, उनके बिगड़े हुए ढांचे को सुधारते हुए समान जनसंख्या के आधार पर पुनर्गठन करने का काम किया है। इस नई व्यवस्था के चलते उनको दर्द हो रहा है। उनको लग रहा है कि अब हम तो आएंगे ही नहीं। वैसे मैं यहां स्पष्ट कर दूं कि वो कहीं आने वाले ही नहीं है। कांग्रेस केवल मुंगेरी लाल के सपने देख रही है।
अलीगढ़ में SDM ने थाने में भागकर बचाई जान:भीड़ ने पथराव कर गाड़ी के शीशे तोड़े; गनर को जमकर पीटा
अलीगढ़ में बुधवार देर शाम ग्रामीणों ने अतरौली SDM की गाड़ी पर हमला कर दिया। ईंट-पत्थर चलाए। पथराव से गाड़ी के शीशे टूट गए। पथराव में SDM, उनका ड्राइवर और गनर घायल हुए हैं। भीड़ इस कदर गुस्से में थी कि SDM घबरा गए। पथराव के बीच SDM और उनका ड्राइवर गाड़ी से उतरकर पैदल भागे और एक किलोमीटर दूर महुआखेड़ा थाने पहुंचे। वहीं, पथराव के बीच SDM का गनर गाड़ी में फंस गया। भीड़ ने उसे पीट दिया। कुछ लोगों ने गार्ड को बचाया। घटना की जानकारी मिलने पर 4 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। लाठी फटकार कर लोगों को भगाया है। SSP नीरज जादौन भी मौके पर पहुंचे। वहीं, पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। घटना महुआखेड़ा क्षेत्र कयामपुर की है। लोग नगर निगम की कार्रवाई से नाराज थे। 3 तस्वीरें देखिए... अब पढ़िए पूरा मामला सरकारी जमीन पर दीवार बना रखी थीमहुआखेड़ा क्षेत्र के कयामपुर में सरकारी भूमि (गाटा संख्या 328 में 1730 मीटर) पर लोगों ने दीवार बना रखी थी। उसे हटाने के लिए बुधवार की शाम करीब चार बजे एसडीएम कोल महिमा राजपूत व नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में टीम पहुंची थी। जैसे-तैसे नगर निगम ने अभियान चलाया और अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। जेसीबी से दीवार को गिरा दिया गया। तभी विरोध में करीब 36 से ज्यादा महिलाएं व उनके साथ काफी संख्या में पुरुष ने अतिक्रमण का विरोध शुरू कर दिया। जेसीबी के आगे लेटने का प्रयास किया। लोगों ने आरोप लगाया- नगर निगम रात होने के बाद अंधेरे में कार्रवाई करने गई थी और पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई थी। जिसके चलते लोगों ने जमकर उपद्रव किया और नगर निगम की टीम से भिड़ गए। नगर निगम के साथ लोगों का टकराव एक घंटे तक चलता रहा। नगर निगम की ओर से थाने में तहरीर शिकायत की गई।। महुआखेड़ा से गुजर रहे थे एसडीएम अतरौली नगर निगम की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद मौके से चली गई थी। लेकिन इस कार्रवाई से नाराज लोग मौके पर जमा थे और अधिकारियों का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान अतरौली एसडीएम सुमित सिंह की गाड़ी मौके से गुजरी। बताया जा रहा है कि लोग एसडीएम की गाड़ी देखकर भड़क उठे। उन्हें ऐसा लगा कि अधिकारी दोबारा से वहां पर कार्रवाई करने के लिए आए हैं। जिसके बाद लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे अतरौली एसडीएम सुमित सिंह की गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिसमें एसडीएम, उनके ड्राइवर और गनर के चोटें आईं। एसडीएम गाड़ी छोड़कर मौके से पैदल भागे। एक किलोमीटर दूर महुआखेड़ा थाने पहुंचे। हमले की सूचना पर पहुंची 4 थाने की फोर्स अधिकारियो को जैसे ही एसडीएम के ऊपर हमले की सूचना मिली, तो महुआखेड़ा, गांधीपार्क समेत चार थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसएसपी नीरज जादौन भी मौके पर पहुंचे और तत्काल हालात पर काबू पाया गया। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा कर रहे लोग मौके से गायब हो गए। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों में से एसडीएम पर हमला करने वाले कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं इलाके में आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक कराए जा रहे हैं, जिससे एसडीएम पर हमला करने वालों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस बोली- हमारे पास नहीं थी सूचना सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया- नगर निगम ने अपनी कार्रवाई के बारे में क्षेत्रीय थाने में न लिखित सूचना दी और न ही फोन से जानकारी दी थी। हंगामे की सूचना जब थाने में पहुंची तो थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर आए थे और लोगों को शांत कराया था। लेकिन इस दौरान दूसरी गली में लोग एकत्रित हो गए थे। तभी एसडीएम अतरौली की गाड़ी यहां से गुजर रही थी, तभी लोगों ने उन्हें नगर निगम का अधिकारी समझकर हमला कर दिया। रात में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा था। नगर निगम ने दी थी पुलिस को सूचना नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया- नगर निगम की टीम ने पुलिस को सूचना दी थी और इसके बाद ही कार्रवाई करने पहुंची थी। पुलिस की ओर से वहां दो-तीन कॉन्स्टेबल भी भेजे गए थे और उनके सामने ही कार्रवाई की गई। यह बात पूरी तरह से गलत है कि नगर निगम रात को कार्रवाई करने पहुंचा था। हमारी टीम ने शाम 4 बजे कार्रवाई पूरी कर ली थी और वहां से लौट आई थी। इसके बाद यह घटना हुई है। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... वाराणसी में रशियन ने खुद को कमरे में बंद किया:पुलिस ने जब तक होटल का दरवाजा तोड़ा, दोनों लड़कियां खिड़की से भागीं वाराणसी में बुधवार दोपहर होटल टाउन हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट पकड़ा। इस दौरान 2 रशियन युवती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर घुसी, तब तक रशियन कमरे की खिड़की से भाग चुकी थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पढ़ें पूरी खबर...
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा अंतर्गत चौसा के जनता हाई स्कूल मैदान में बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। वो बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में यहां पहुंचे हैं। जनसभा में उमड़ी भीड़ के बीच प्रशांत किशोर ने जन सुराज के स्थानीय प्रत्याशी सुबोध सुमन के किए वोट देने की अपील की। यूपी में तरक्की हो रही, बिहार पीछे जा रहा है प्रशांत किशोर ने पलायन को मुद्दा न मानने पर योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ को बिहार के लोगों के दर्द की समझ नहीं है उनको सिर्फ हिंदू-मुसलमान करना है, यूपी में तरक्की हो रहा और बिहार पीछे जा रहा तो ये मजा ले रहे हैं। प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में पीएम मोदी, सीएम नीतीश और राजद प्रमुख लालू यादव पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि आपने अपने यहां से भाजपा के सांसद-विधायक को 20-25 साल तक जिताया। बच्चों के लिए करें वोट नहीं तो पीठ पर बोरा रखकर जाएगा कमाने लेकिन फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ। हमारे बच्चे अभी बहुत मुश्किल से छठ पर्व में घर आए हैं। अगर आपने उनके लिए वोट नहीं दिया तो वे फिर से पीठ पर बोरा रखकर वापस जाने के लिए मजबूर होंगे और अगले पांच साल तक यह स्थिति नहीं सुधरेगी। उन्होंने कहा कि मोदीजी को बिहार से बहुत समर्थन मिला। आलमनगर और मधेपुरा से भी आपने उन्हें वोट दिया। लेकिन मोदीजी ने फैक्ट्री सूरत में लगवाई। इधर लालू-नीतीश ने मिलकर अपने 35 वर्षों के शासन में बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बना दिया है। समझदारी दिखाने का समय, नहीं तो फिर लूटे जाएंगे नीतीश की सरकार 5 साल से जनता को लूट रही थी और अब महिलाओं को 10-10 हजार रूपये दे रही है। आज आपके पास मौका है और विकल्प है। आज अगर आपने समझदारी नहीं दिखाई तो अगले पांच साल फिर यह लोग आपको लूटते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आलमनगर में दूसरी पार्टियों के लोग आकर मुस्लिम भाइयों को डराते हैं। उनसे कहते हैं कि हमें वोट दो, हम भाजपा को हरायेंगे। लेकिन हम कहते हैं कि आप अल्लाह के बताए रास्ते पर चलिए। आपका भला खुद हो जाएगा।
पानीपत जिले के समालखा के भोड़वाल माजरी गांव में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाले 78वें संत निरंकारी समागम की सुरक्षा व्यवस्था का बुधवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) करनाल रेंज डॉ. एम. रवि किरण ने जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और निरंकारी संस्था के को-ऑर्डिनेटर मौजूद रहे। एडीजीपी डॉ. रवि किरण ने समागम स्थल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों और संस्था प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए व्यवस्थाओं में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सभी पुलिस अधिकारी और स्वयंसेवक आपस में बेहतर तालमेल बनाकर काम करें। उन्होंने विशेष रूप से भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन और जीटी रोड के फुट ओवरब्रिज पर भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश दिए। एडीजीपी ने कहा कि क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं को एक साथ प्रवेश न दिया जाए। चार ब्लॉकों में बंटा समागम स्थल, CCTV से निगरानी एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि समागम की सुरक्षा के लिए एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें 13 डीएसपी और 32 इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व करेंगे। सुरक्षा कर्मियों को वर्दी के साथ-साथ सिविल ड्रेस में भी तैनात किया गया है। स्थल पर चार पुलिस जिप्सियों पर एलएमजी मशीन गन लगाई गई हैं। साथ ही 50 मचान और 26 मोर्चे तैयार किए गए हैं, जहां हथियारों और दूरबीन से लैस जवान 24 घंटे निगरानी करेंगे। पांच पीसीआर वैन और नौ राइडर टीमें लगातार गश्त पर रहेंगी। समागम स्थल को चार ब्लॉकों में विभाजित किया गया है, जहां हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी संयुक्त कंट्रोल रूम से की जाएगी, जिसे पुलिस और समागम कमेटी के सदस्य मिलकर संभालेंगे। यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। वाहन चालकों को जीटी रोड पर निर्धारित स्टैंड पर ही वाहन खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यातायात सुचारू रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान डीएसपी नरेंद्र सिंह, ट्रैफिक डीएसपी सुरेश कुमार सैनी, डीएसपी आत्माराम, निरंकारी संस्था के को-ऑर्डिनेटर जोगिंद्र सुखीजा और सुरक्षा इंचार्ज रिटायर्ड कर्नल हरविंद्र गुलेरिया सहित कई स्वयंसेवक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कलक्टरगंज में तांगा चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पकड़े गए आरोपियों ने छोटा पैग बनाने पर तांगा चालक की ईंट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम से टहलते हुए गए और फिर जाकर शराब पी। पुलिस ने 250 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह था पूरा घटनाक्रम...कुली बाजार निवासी 57 वर्षीय तांगा चालक सरफराज उर्फ अन्नू का शव शनिवार को सीपीसी कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में मिला था। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता सरफराज दीपावली की रात को घर से निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। तब दूसरे दिन बड़े भाई रियाज ने उनके मोबाइल पर दो बार कॉल की लेकिन किसी ने कॉल काट दी। जिसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। शव मिलने के बाद उनके भांजे उमर ने सरफराज के साथी कोपरगंज चाचा नेहरू अस्पताल निवासी कल्लन और लाटूश रोड मजार वाली गली निवासी मोइद पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह ने बताया कि शराब पीने के दौरान आरोपियों के बीच में कम पैग बनाने को लेकर सरफराज से विवाद हो गया था। जिसके बाद उन्होंने ईट से हमलाकर हत्या कर दी। एसीपी ने बताया कि आरोपी ई-रिक्शा और तांगा चलाते है। वह फुटपाथ पर रहकर अपना गुजर बसर करते थे। आरोपी कल्लन और मोइद रोज रात में सरफराज के साथ मिलकर शराब पीते थे, दीपावली वाले दिन भी आरोपी साथ बैठ कर शराब पी रहे थे। पुलिस टीम ने करीब 250 सीसी कैमरों की फुटेज देखने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ढाई लाख हड़पने के लिए बनाई झूठी लूट की कहानी:पुलिस ने कैश बरामद कर ड्राइवर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर की सिखेडा पुलिस ने ढाई लाख रुपये की फर्जी लूट की साजिश का पर्दाफाश करते हुए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूरी रकम भी बरामद कर ली है। आरोपी ने यह रकम हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। जगाधरी के एक कारोबारी शहनवाज ने पिकअप चालक सुमित उर्फ कालू को मुजफ्फरनगर के निराना से स्क्रैप लाने के लिए ढाई लाख रुपए दिए थे। सुमित ने इन पैसों को हड़पने की नीयत से लूट की फर्जी कहानी बनाई। उसने मंगलवार रात सिखेडा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बाइक सवार 4 बदमाशों ने उसे आतंकित कर ढाई लाख रुपए लूट लिए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी योगेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। गहनता से जांच-पड़ताल शुरू की। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया जांच के दौरान शिकायतकर्ता सुमित के बयानों में बार-बार विरोधाभास देखने को मिला, जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ। संदेह के आधार पर पुलिस ने सुमित से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी के वाहन से 2 लाख 47 हजार रुपए की नकदी बरामद की, जबकि 3 हजार रुपये उसके द्वारा खर्च किए जा चुके थे। आरोपी ने ढाई लाख रुपए की रकम हड़पने के लिए ही लूट की यह झूठी सूचना दी थी।
सोनीपत की अदालत ने नाबालिग लड़की से रेप के मामले में दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADSJ) नरेंद्र की कोर्ट ने दोषी पर 60 हजार का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें से 50 हजार रुपए पीड़िता को दिए जाएंगे। कोर्ट ने रेप के दोषी नदीम को पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत दोषी करार दिया। यह मामला 12 अप्रैल 2023 को सामने आया था। पानीपत की एक महिला ने कुंडली थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 11 अप्रैल 2023 को कुंडली क्षेत्र के एक गांव में अपनी बुआ के घर से लापता हो गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पानीपत निवासी नदीम उनकी बेटी को बहकाकर ले गया है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की और लापता लड़की को बरामद कर लिया। मेरठ में दोस्त के घर ले जाकर किया रेप किशोरी ने अदालत में दिए अपने बयान में बताया कि आरोपी नदीम उसे बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित अपने दोस्त के घर ले गया था। किशोरी के अनुसार, नदीम ने वहां खेतों में उसके साथ रेप किया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नदीम को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में नदीम ने बताया कि वह लड़की के गांव का ही रहने वाला है और दोनों की मुलाकात के बाद उसका उनके घर आना-जाना शुरू हो गया था। उसने लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए थे। बाद में उसने लड़की को उसकी बुआ के घर से 12 अप्रैल 2023 को दिल्ली बुला लिया था और फिर मेरठ ले गया था। विभिन्न धाराओं के तहत सजा का विवरण एएसजे नरेंद्र की अदालत ने दोषी नदीम को विभिन्न धाराओं के तहत दोषी मानते हुए निम्नलिखित सजाएं सुनाई हैं...
सीहोर स्थित आरएके कृषि महाविद्यालय में 30 अक्टूबर को राज्यपाल मंगूभाई पटेल नवनिर्मित कन्या छात्रावास भवन व एरोपोनिक्स इकाई का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर आयोजित लोकार्पण समारोह में किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना तथा कुलगुरु डाॅ. अरविंद कुमार शुक्ल भी शामिल होंगे। कार्यक्रम 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। महाविद्यालय में एरोपोनिक्स तकनीक से आलू की पैदावार की जानी है। जिसे पूसा संस्थान दिल्ली में प्रदर्शनी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वासु के इस नवाचार को देखा और सराहा। पीएम ने इस तकनीक से तैयार बीज को जैन आलू नाम से संबोधित किया था। वासु शुक्ला ने बताया कि नियंत्रित वातावरण में बिना मिट्टी के आलू बीज का उत्पादन करने के साथ इसे देश में कई राज्यों और विदेश में भी बेच रहे हैं। साथ ही किसानों को भी खेती की इस आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस तकनीक से में पौधों की जड़ें मिट्टी या पानी में नहीं, बल्कि पोषक तत्वों से युक्त हवा से पोषण लेती हैं। इस तकनीक में कम पानी, कम जगह और बिना रोगों के बीज उत्पादन संभव है। पूरी तरह नियंत्रित वातावरण में किया उत्पादनविशेषज्ञ कहते हैं कि हमने आलू बीज उत्पादन को पूरी तरह नियंत्रित वातावरण में किया है। इससे न केवल उत्पादन बढ़ा, बल्कि बीज की गुणवत्ता भी कई गुना बेहतर हुई। इस तकनीक को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें पहले आलू के सीड तैयार करते हैं, वह एक तरह के छोटे आलू ही होते हैं। एक आलू से लगभग 12 आलू निकलते हैं, जो बढ़ते जाते हैं। एक सीट करीब छह से सात रुपए का जाता है। इस सीड को किसान अपने खेत में लगाने के बाद सीड की जनरेशन तैयार करना है।
भिवानी जिले के सिवानी मंडी में पंचायत समिति के उप चेयरमैन पवन कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। बुधवार को हुए मतदान में 15 सदस्यों ने उनके खिलाफ वोट किया। जबकि एक सदस्य ने उनके पक्ष में मतदान किया। यह प्रस्ताव पंचायत समिति के कुछ सदस्यों द्वारा उप चेयरमैन को पद से हटाने के लिए जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद लाया गया था। इसके बाद खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। पंचायत समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर किया मतदान बैठक अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल की मौजूदगी में हुई। इसमें पंचायत समिति के सभी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान किया। मतदान के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए गए, जिसमें पवन कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की पुष्टि हुई। बैठक के दौरान भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अमित तक्षक, थाना प्रभारी उग्रसेन बिश्नोई, एसीपीओ इंद्रपाल और रणधीर सिंह सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।
गुरुवार को शहर में नहीं होगी जल आपूर्ति:गऊघाट प्लांट में तकनीकी खराबी के कारण बनी यह स्थिति
शहर में गुरुवार, 30 अक्टूबर को जल आपूर्ति नहीं होगी। नगर निगम के गऊघाट फिल्टर प्लांट में आई तकनीकी खराबी के कारण यह स्थिति बनी है। प्लांट में खराबी आने से शहर को पानी सप्लाई करने वाली टंकियां नहीं भरी जा सकी हैं। इस वजह से पूरे शहर में जल प्रदाय बाधित रहेगा। नगर निगम के पीएचई विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। विभाग के अनुसार, बुधवार दोपहर को गऊघाट फिल्टर प्लांट में तकनीकी खराबी आई थी, जिसके बाद सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। विभाग ने बताया कि टंकियां न भर पाने के कारण गुरुवार, 30 अक्टूबर को पूरे शहर में जल आपूर्ति संभव नहीं हो पाएगी।
कासगंज के अमापुर कस्बे में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' के तहत एक युवा सम्मेलन आयोजित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार ने की, जिसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। बुधवार को आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश ने तेजी से प्रगति की है। उन्होंने युवाओं के बीच 'लोकल फॉर वोकल', 'कुटुंब प्रबोधन', 'हर घर स्वदेशी', 'मेड इन इंडिया' और 'सामाजिक समरसता' जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार रखे। चौहान ने विशेष रूप से युवाओं को स्वदेशी अपनाने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दिलाया। सम्मेलन में जिला प्रवासी और क्षेत्रीय शोध प्रमुख राजवंश सिंह ने युवाओं को 'स्किल इंडिया', 'मेक इन इंडिया', 'डिजिटल इंडिया', 'मुद्रा योजना', 'डिफेंस कॉरिडोर', 'रोजगार योजना' और 'स्टार्टअप इंडिया' जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार ने भी स्वदेशी अपनाने पर जोर देते हुए बताया कि अब इलेक्ट्रॉनिक चिप्स का निर्माण देश में ही होगा, जो पहले आयात की जाती थीं। कार्यक्रम के समापन पर भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देश को मजबूत करने के लिए 'घर-घर स्वदेशी' जैसे अभियान चला रहे हैं, जिससे देश की तरक्की तेजी से हो रही है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा सहित युवा मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशांत राजपूत थे।
एनएसयूआई ने छात्र हितों और शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी के खिलाफ बड़े आंदोलन की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में 30 अक्टूबर को बैतूल कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। यह प्रदर्शन छात्र संघ चुनाव कराने, बैतूल मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड से हटाकर शासकीय बनाने और छात्रवृत्ति घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर होगा। छात्रों की आवाज दबा रही है सरकार: एनएसयूआई एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान ने कहा कि वर्ष 2017 से प्रदेश में छात्र संघ चुनावों पर रोक लगी हुई है, जिससे छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने छात्रों को प्रतिनिधित्व से वंचित कर लोकतंत्र पर हमला किया है। खान ने कहा कि सरकार ने बैतूल के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज का वादा किया था, लेकिन उसे पीपीपी मोड में स्वीकृत कर जनता से धोखा किया गया है। छात्रवृत्ति घोटाले में कार्रवाई की मांग जैद खान ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में लाखों रुपए का गबन हुआ है। एक आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी, जो पूर्व प्राचार्य हैं और भाजपा नेताओं से जुड़े हैं, उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई इस मामले में न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखेगी। एनएसयूआई का कहना है कि यह आंदोलन केवल छात्रों का नहीं, बल्कि पूरे समाज के हित में संघर्ष है। इसका उद्देश्य सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं से जुड़े मुद्दों पर जगाना है। संगठन का मानना है कि यह आंदोलन राज्य की शिक्षा नीति और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम साबित होगा। छात्रों से की कलेक्ट्रेट पहुंचने की अपील जिला अध्यक्ष जैद खान ने सभी छात्रों और युवाओं से अपील की है कि वे 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शहीद भवन, शिवाजी चौक पर एकत्रित हों और आंदोलन में शामिल हों। उन्होंने कहा कि आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में होने वाला यह घेराव प्रदेश की छात्र राजनीति की दिशा तय करने वाला आंदोलन साबित हो सकता है।
मैनपुरी में ट्रक से चालक का लटका मिला शव:सड़क किनारे खड़ी थी गाड़ी, जांच में जुटी पुलिस
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से चालक का शव फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक उसी ट्रक (संख्या UP 66 T 6519) का चालक प्रतीत हो रहा था, जो सड़क किनारे खड़ा था। लोगों ने देखा कि युवक ने ट्रक की बॉडी से रस्सी बांधकर फंदा बनाया था। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रक के मालिक से संपर्क कर चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या और हत्या दोनों शामिल हैं। घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना और राहगीरों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य शव की पहचान करना और घटना के कारणों का पता लगाना है। आवश्यकता पड़ने पर आगे की कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कानपुर जाजमऊ थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में एक 14 साल के किशोर ने पोर्न वीडियो देखने के बाद सुसाइड कर लिया। उसके मोबाइल के यू-ट्यूब हिस्ट्री चेक करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सुसाइड करने से पहले उसने सैकड़ों पोर्न वीडियो देखा और फिर फंदा लगाकर जान दी। इस दौरान परिवार में कोई भी मौजूद नहीं था। परिवार के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्यमूलरूप से इटावा के रहने वाले अरविंद मौजूदा समय में वाजिदपुर में जलनिगम के सरकारी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। अरविंद ने बताया कि वह जल निगम में संविदा कर्मचारी हैं। परिवार में बेटा गोलू (14), बेटी रश्मि (16) और रानी (10) हैं। पत्नी नाहिदा की 6 साल पहले मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर दोनों बेटियां हनुमान मंदिर पूजा करने गई थीं। 12 :30 बजे घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफ़ी देर खटखटाने, आवाज लगाने और कॉल करने के बाद भी छोटे भाई गोलू ने भीतर से कोई रिस्पांस नहीं दिया। दरवाजा नहीं खुलने पर मोहल्ले के लोगों की भी भीड़ जमा हो गई कि आखिर दरवाजा क्यों नहीं खुल रहा है। दोनों बहनें और मोहल्ले के लोग जुगत में लगे थे कि आखिर दरवाजा क्यों नहीं खुल रहा है। इस दौरान बेटी रश्मि ने पिता अरविंद को भी कॉल करके इस बात की जानकारी दी। अरविंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घर के बाहर से खिड़की की जाली से किसी तरह भीतर झांक कर देखा तो दंग रह गए। बेटे गोलू का शव पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर जाजमऊ थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने क्षेत्रीय लोगों की मद्द से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया- प्राथमिक जांच में तो मामला सुसाइड का ही लग रहा है। सुसाइड के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यू-ट्यूब हिस्ट्री से हुआ खुलासाजाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की मानें तो मृतक नाबालिग कुछ दिनों से परेशान था। इतना ही नहीं वह काफी शांत भी रहने लगा था। लेकिन परिवार के लोग यह अंदाजा नहीं लगा सके कि सुसाइड कर लेगा। मौत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो सुसाइड के पहले उसने पोर्न वीडियो देखे थे। यू-ट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर इसकी जांच हिस्ट्री से खुलासा हुआ है। सुसाइड के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
क्षमा शर्मा को मिली मैडम मैरीक्यूरी फेलोशिप:फ्यूचर डिजीज के लिए उपयोगी वैक्सीनेशन पर करेंगी रिसर्च
क्षमा शर्मा को मैडम मैरीक्यूरी फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। इस फैलोशिप के तहत उनको 20हजार यूरो से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें संयुक्त राष्ट्र यूनेस्को और लोरियल की ओर से मिला है। क्षमा शर्मा को इस फैलोशिप में युवा महिला शोधकर्ता का अवार्ड प्रदान किया गया है। क्षमा शर्मा दो ल्योन शोधकर्ताओं को लॉरियल-यूनेस्को फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने 19वें लॉरियल-यूनेस्को यंग टैलेंट्स फ़्रांस पुरस्कार 2025 जीता है। बहन ने शेयर की सक्सेस क्षमा शर्मा की बहन वंदना शर्मा मेरठ में पोस्टेड हैं। उन्होंने बताया कि बहन क्षमा शर्मा ने केवीएस एयरफोर्स स्टेशन हिंडन, गुजरात से स्कूली शिक्षा ली है। ग्रेजुएशन हंसराज कॉलेज डीयू से बीएससी ऑनर्स केमेस्ट्री में किया है। साथ ही टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर), मुंबई से एनएमआर में एमएससी और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। फ्रांस के लियोन स्थित सीएनआरएस से पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। पिता ओम प्रकाश शर्मा भारतीय वायु सेना से मानद फ्लाइंग ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी माँ पुष्पा शर्मा गृहिणी हैं।
सरगुजा जिले के सीतापुर निवासी विवाहिता ने तहसीलदार पति पर एक करोड़ रुपए दहेज मांगने और धोखे में रखकर अबॉर्शन कराने की शिकायत की है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो विवाहिता सरगुजा प्रवास पर आए सीएम विष्णुदेव साय से शिकायत करने पहुंची। पुलिस ने उसे समझाकर वापस भेज दिया। विवाहिता के पति वर्तमान में जगदलपुर में पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के आमाटोली निवासी रेनू गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2022 में बालौद जिले के रहने वाले तहसीलदार राहुल गुप्ता के साथ हुई थी। शादी के दौरान ससुराल वालों की मांग पर क्रेटा कार खरीदने के लिए 18 लाख रुपये, 12 लाख रुपए नगद, पांच लाख रुपए के जेवर एवं घरेलू सामान के लिए 1.95 लाख रुपए दिए थे। इसके अलावे शादी में लाखों रुपए खर्च हुए। रेनू गुप्ता के पिता पालू राम गुप्ता हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राचार्य पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने GPF की राशि के अलावे जमीन बेचकर शादी में पैसे खर्च किए थे। 59 दिन बाद घर से निकाला, धोखे से कराया अबॉर्शन शिकायत में रेनू गुप्ता ने बताया है शादी के बाद वह ससुराल पहुंची तो उससे दहेज में एक करोड़ रुपए की मांग करते हुए प्रताड़ित किया गया। ससुराल पक्ष ने उसे छोड़ने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। रेनू के पिता उसे पगफेरा के लिए 14 जनवरी 2023 को सीतापुर लेकर आए। इसके बाद पति ने एक करोड़ रुपए नहीं देने पर विदाई कराने नहीं आए। रेनू गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पति राहुल गुप्ता ने 17 जनवरी 2023 व 21 जनवरी 2023 को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा कि रेनू गुप्ता अब उसकी पत्नी नहीं है और उससे कोई संबंध नहीं है। तहसीलदार के द्वारा मात्र 49 दिन ही अपने घर में रखा गया। इस बीच रेनू गुप्ता के प्रेग्नेंट होने की जानकारी राहुल गुप्ता को लगी तो उसने मेडिकल स्टोर से अबॉर्शन पिल लेकर उसे धोखे में आयरन गोली बताकर खिला दिया। जब रेनू गुप्ता की तबीयत बिगड़ी तो उसे अंबिकापुर के एक निजी हॉस्पिटल ले जाकर उसका अबॉर्शन करा दिया। काला जादू करने का लगाया आरोपरेनू ने बताया कि पिछले दो सालों से न्याय के लिए वह लगातार पुलिस थाना और अलग-अलग सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रही है लेकिन न तो उसका पति उसे रखने के लिए तैयार है और न ही पुलिस इस मामले में कोई का कार्रवाई कर रही है। ससुराल वाले उसपर काला जादू करने का भी आरोप लगा रहे हैं। पीड़िता रेनू गुप्ता बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय से शिकायत करने अंबिकापुर पहुंची, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसे रोक लिया एवं कार्रवाई का भरोसा देकर वापस भेज दिया।
दतिया में बेमौसम बारिश से धान की फसलें चौपट:भाजपा ने किसानों के लिए मुआवजे और सर्वे की मांग की
दतिया जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बेमौसम बारिश के कारण किसानों की तैयार धान की फसलें खेतों में गिर गईं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए किसानों की परेशानी बढ़ गई है और प्रशासन से राहत की मांग उठी है। भाजपा ने सौंपा ज्ञापन किसानों की समस्या को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर दिया गया। भाजपा ने मांग की है कि दतिया, भाण्डेर और सेवढ़ा तहसीलों में फसलों का तुरंत सर्वे कराया जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। किसान हमारे अन्नदाता जिलाध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, और उन्हें प्राकृतिक आपदा से उबारना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तुरंत सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा राशि दिलवानी चाहिए, ताकि वे फिर से खेती शुरू कर सकें। किसानों के लिए रखी गई प्रमुख मांगें भाजपा ने ज्ञापन में किसानों के लिए कई मुख्य मांगें रखीं — भाजपा कार्यकर्ता जुटे ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा जिला महामंत्री अतुल भूरे चौधरी, संघमित्रा अहिरवार, सतीश यादव, हरिराम पाल, कुलदीप यादव समीर माफिदार सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा ने प्रशासन से आग्रह किया है कि किसानों की स्थिति पर तुरंत संज्ञान लेकर राहत कार्य शुरू किए जाएं, ताकि अन्नदाताओं को समय पर सहायता मिल सके।
एमपी में वोटर एसआईआर की प्रक्रिया में बिहार की तर्ज पर हर मतदाता से डॉक्यूमेंट नहीं मांगे जाएंगे। इसके लिए जरूरी दस्तावेज सिर्फ उन्हीं मतदाताओं से लिए जाएंगे जो 2003 के एसआईआर के आधार पर गणना पत्रक में मांगी गई जानकारी नहीं दे पाएंगे। प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टरों और संभागायुक्तों से कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा इसको लेकर तय गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराना है। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई मीटिंग में सीईओ ने कुछ कलेक्टरों पर नाराजगी भी जताई है और कहा कि नहीं सुधरे तो आयोग सीधे बात करेगा जो हम नहीं चाहते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएस जादौन ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों और संभागायुक्तों के साथ एसआईआर को लेकर चर्चा की। इस दौरान फील्ड के अफसरों को ट्रेनिंग दी गई कि किस तरह से चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कराना है और एसआईआर की प्रोसेस पर बारीकी से कार्यवाही करानी है। कलेक्टरों से कहा गया है कि वे बीएलओ को घर-घर भेजने और टाइम लाइन का पालन करते हुए एसआईआर कराने में किसी भी तरह की कोताही न बरतें। कलेक्टरों पर भड़के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने टेबल टॉप एक्सरसाइज में गंभीरता नहीं बरतने पर कलेक्टरों से नाराजगी जताई है। झा ने कुछ कलेक्टरों द्वारा निर्देशों को लेकर गंभीरता न दिखाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जहां आप हैं, वहां हम रह चुके है। अगर गंभीरता नहीं बरते तो कार्रवाई होगी। इस पर आयोग सीधे बात करेगा, जो हम नहीं चाहते। उन्होंने भोपाल की सबसे कमजोर मैचिंग पर भी नाराजगी जताई और कलेक्टर से इसका कारण पूछा। भिंड की मैचिंग सबसे बेहतर होने पर की प्रशंसा गई। उन्होंने यह पूछा कि ऐसा बेहतर काम किया। झा ने गणना पत्रक अच्छे से नहीं पढ़ने पर भी नाराजगी जताई और धार कलेक्टर का उदाहरण देते हुए कहा, सभी अधिकारी सभी निर्देश, प्रारूप अच्छे से देखें। अच्छे से पढ़ लें आयोग के निर्देश झा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में दिए गए निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट वोटर्स.डॉट.ईसीआई.इन पर जाकर कोई भी मतदाता 2003 की मतदाता सूची को देख सकता है। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध है। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ तीन बार मतदाताओं के घर-घर जाएं, कलेक्टर यह सुनिश्चित करें। एक जनवरी को 18 साल होने वालों के नाम भी जुड़वाएं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झा ने कहा कि जो युवा 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है, वह भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6, हटवाने के लिए फॉर्म 7 और सुधार या संशोधन के लिए मतदाता को फॉर्म 8 भरना होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एन्यूमरेशन फार्म भरने में यदि कोई व्यक्ति गलत जानकारी देता है तो एक साल की सजा या जुर्माना या दोनों ही दंड का भागी होगा। 7 फरवरी 2026 तक चलेगी प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झा ने बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया 8 फरवरी 2026 तक चलेगी। 3 नवंबर तक बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। 9 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावा आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे। 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 7 फरवरी 2026 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2026 में होने वाली परीक्षा में करीब 52 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। UP बोर्ड के अनुसार, 10वीं में 27,50,945 अभ्यर्थी हैं जिसमें 14,38,682 छात्र हैं और 13,12,263 छात्राएं शामिल होंगी। इसी तरह 12वीं में 24,79,352 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे जिसमें 13,03,012 छात्र व 11,76,340 छात्राएं होंगी। यानी कुल 52,30,297 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। इस साल कक्षा 9 और 11 में भी 49,46,134 विद्यार्थियों का प्रारंभिक पंजीकरण हुआ है। फिलहाल 10वीं और 12वीं के आवेदन पत्रों में त्रुटि संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड ने स्कूलों को 31 अक्टूबर तक आवेदन सुधारने और 5 नवंबर तक त्रुटि संशोधन की अंतिम तिथि दी है। 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी घटे बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और त्रुटि संशोधन का कार्य जारी है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कुल परीक्षार्थियों की संख्या में दो 2,06,877 की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या भी घटेगी, क्योंकि परीक्षार्थियों की संख्या कम हुई है। एक केंद्र पर औसतन 500 से 1000 विद्यार्थी आवंटित होते हैं। 2025 की बोर्ड परीक्षा में 8140 केंद्र बने थे, जबकि 2024 में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस वर्ष विद्यार्थियों की संख्या घटने के साथ केंद्रों की संख्या भी करीब 200 तक घटाई जा सकती है।
बागपत में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय के निर्देश पर बुधवार को रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में एक मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई। सीओ पुलिस लाइन विजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एसजेजेपीयू और थाना एएचटी के अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें बाल अधिकार संरक्षण, मानव तस्करी की रोकथाम, बाल कल्याण और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी थाना एएचटी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेंटर, जिला प्रोबेशन कार्यालय, नवोदय लोक चेतना कल्याण समिति, कौशल विकास विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, जनपद के सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। सीओ पुलिस लाइन विजय चौधरी ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि मानव तस्करी और बाल श्रम से संबंधित मामलों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बाल अधिकारों के उल्लंघन, घरेलू हिंसा और शोषण के मामलों में सभी संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना आवश्यक है, ताकि पीड़ित बच्चों को त्वरित न्याय और सहायता मिल सके। सीओ ने थाना स्तर पर गठित एसजेजेपीयू (विशेष किशोर पुलिस इकाई) टीमों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक थाने में बाल कल्याण अधिकारी सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। साथ ही, वन स्टॉप सेंटर और प्रोबेशन विभाग को आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए गए, जिससे ज़रूरतमंद बच्चों और महिलाओं को समय पर मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता प्रदान की जा सके। बैठक के समापन पर, सीओ पुलिस लाइन ने सभी अधिकारियों को याद दिलाया कि बाल संरक्षण और मानव तस्करी की रोकथाम शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने का आग्रह किया।
DAVV के प्रोफेसर के साथ मारपीट:हूटर बजाकर कर रहे थे परेशान, पुलिस ने दर्ज किया मामला
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के साथ बुधवार को मारपीट की घटना हो गई। वह पत्नी के साथ खरगोन से इंदौर लौट रहे थे, तभी ये घटना हुई। मामले में उन्होंने मानपुर थाने में केस दर्ज कराया है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के शिक्षा अध्ययनशाला डिपार्टमेंट में प्रोफेसर डॉ.लक्ष्मण शिंदे निवासी भंवरकुआं ने मानपुर थाने में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। बुधवार सुबह जब वे ससुराल खरगोन से अपनी गाड़ी में पत्नी के साथ आ रहे थे तभी भेरुघाट मानपुर के समीप कार क्रमांक MP-09-BB-0880 के चालक हूटर बजाते हुए चल रहा था। इस पर उन्होंने अपनी कार रोड के एक तरफ खड़ी कर दी। इस पर कार चालक ने भी उसकी कार मेरी गाड़ी के पास लाकर खड़ी कर दी। जिसके बाद कार चालक और उसका साथी मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी और जाते-जाते बोल रहे थे कि आज के बाद कही दिखा तो जान से मार देंगे। घटना के बाद प्रोफेसर मानपुर थाने पहुंचे और मामले में केस दर्ज कराया। मौके पर ही बुला ली पुलिस, साथी बोले माफी मंगवा देते इधर, घटना के बाद प्रोफेसर ने तुरंत ही फोन कर पुलिस को मौके पर बुला लिया और जिसके बाद पुलिस कार चालक और उसके साथी को थाने लेकर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने पर कार चालक के साथ भी थाने पहुंच गए। वहां वे प्रोफेसर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने के लिए कहने लगे। उन्होंने दोनों से माफी तक मंगवाने की बात कहीं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अवैध हूटर के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
हिसार पुलिस ने पकडे़ चोरी के दो आरोपी:पांच लाख रुपए के जेवर बरामद, मकान का ताला तोड़कर चुराए थे
हिसार की आजाद नगर थाना पुलिस ने गीता कॉलोनी स्थित एक घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजीव नगर निवासी जोगिंदर उर्फ जोनी और महेंद्र कॉलोनी निवासी टिंकू उर्फ काकू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपए कीमत के चोरी किए जेवर बरामद किए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक दलबीर सिंह ने बताया कि गीता कॉलोनी निवासी आशुतोष ने 11 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 अक्टूबर की रात वह फिल्म देखने गया था। जब वह देर रात करीब 3 बजे घर लौटा तो घर का ताला टूटा मिला और घर से सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। शिकायत के आधार पर आजाद नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दोनों पर पहले से दर्ज हैं चोरी के केस तफ्तीश के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जांच में पता चला कि दोनों के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। आरोपी जोगिंदर उर्फ जोनी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि आरोपी टिंकू उर्फ काकू को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कटनी के बहोरीबंद क्षेत्र में किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने बुधवार को अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन एसडीएम राकेश चौरसिया को सौंपा। किसानों ने पराली जलाने पर की जा रही एफआईआर आपत्ति जताई। कहा गया कि पराली जलाने पर पुलिस किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है, जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं। किसान पहले से ही कई कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में उन पर कानूनी कार्रवाई से वे डर में हैं। इसे तुरंत रोकने की अपील की गई किसानों ने पान का समर्थन मूल्य 23100 रुपए प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग की गई है, ताकि किसानों को उनके परिश्रम का उचित मूल्य मिल सके। खराब ट्रांसफार्मरों जल्द बदलवाया जाए ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई व्यवस्था की खस्ताहालत पर भी किसानों ने चिंता व्यक्त की है और इसमें तत्काल सुधार की मांग की है। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को जल्द बदलने, दिन के समय बिजली आपूर्ति करने और इसकी अवधि बढ़ाने की मांग की, ताकि किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें। किसानों को ऋण पुनर्गठन एवं ब्याज माफी की योजना का लाभ जल्द दिलाने की मांग की गई। साथ ही कृषि विभाग की दी जाने वाली सहायता राशि का वितरण तय करने पर भी जोर दिया गया है। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम राकेश चौरसिया से अनुरोध किया है कि वे उनकी मांगों को प्राथमिकता से मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं, ताकि क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके और उनका भय समाप्त हो सके।
मोहाली के बरवाला रोड पर एक बिजली की दुकान में देर रात चोरी हुई। चोरों ने जैक की मदद से दुकान का शटर उठाया और भीतर से लाखों रुपए के कॉपर तार बंडल और नकदी चुरा ली। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर कार में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राज इलेक्ट्रिकल्स के मालिक सुरेश धवन ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 2 बजे चौकीदार पप्पू ने उन्हें दुकान पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी। धवन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर चंडीगढ़ की ओर कार में सवार होकर भाग चुके थे। गल्ले से नकदी भी गायब चोरों ने दुकान का शटर जैक से उठाकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने कांच तोड़कर स्टोर तक पहुंच बनाई। दुकान से लगभग 140 कॉपर वायर के बंडल चोरी हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है। गल्ले से करीब 8 हजार रुपए की नकदी भी गायब मिली। सीसीटीवी में वारदात कैद सुरेश धवन ने बताया कि अंधेरा अधिक होने के कारण चोरों की कार का नंबर नोट नहीं किया जा सका। हालांकि, उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना को सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक बताया है। उन्होंने बरवाला रोड पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि उनके अनुसार देर रात असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।पुलिस का कहना है कि दुकान और आसपास के क्षेत्र की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोरों के गिरोह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वाराणसी में बुधवार शाम नमो घाट पर गंगा आरती देखने गए एनआरआई पर्यटकों से पार्किंग संचालकों ने जमकर मारपीट की। गार्ड ने साथियों को बुलाकर पर्यटकों का वाहन रोक लिया और ट्रैवलर सवार पर्यटकों को बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया। लाठी डंडा लेकर आए 15-20 हमलावरों ने सभी को जमकर गालियां दी फिर बीच बचाव की कोशिश में दौड़ाया। वाहन चालक, हेल्पर और टूरिस्ट गाइड को पीटकर चोटिल कर दिया। एनआईआई परिवारों से बदसलूकी और गालीगलौज के बाद धमकियां भी दी। पीड़ित एनआरआई परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी, आदमपुर थाना पुलिस को भी अवगत कराया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कार्रवाई की जगह मामला निपटाने में जुट गए। चौकी के दरोगा और सिपाहियों ने NRI पर ही समझौते का दबाव और केस लिखने पर दौड़भाग का डर दिखाने लगे। हालांकि जब पीड़ित ने ऊपर शिकायत की बात कही तो दरोगा मामले पर गंभीर हुए। पीड़ित परिवार ने बताया कि वे मुंबई और हैदराबाद के मूल निवासी है और वर्तमान में यूएस में रहते हैं। तीन दिवसीय टूर पर 10 लोग वाराणसी आए थे। आज पहले दिन घाट घूमने और गंगा आरती का कार्यक्रम था, जब वाहन निकालने के समय गार्ड ने गाली दे दी और विरोध करने पर मारपीट की। पुलिस को बुलाया है, हम तहरीर देकर हमलावरों पर कार्रवाई की मांग करते हैं। अगर ऐसा व्यवहार रहा तो पर्यटकों में डर का माहौल पैदा हो जाएगा।

