डिजिटल समाचार स्रोत

सोहना तहसील में नायब तहसीलदार और वकीलों में टकराव:जमीन के मामले में एकतरफा आदेश का आरोप, अधिकारी ने किया इनकार

गुरुग्राम जिले के सोहना तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार सुरेश शर्मा और अधिवक्ताओं के बीच विवाद सामने आया है। वकीलों ने नायब तहसीलदार पर एकतरफा आदेश जारी करने का आरोप लगाया है।पूर्व बार अध्यक्ष रजनीश अग्रवाल के अनुसार, उन्होंने 25 अगस्त को अपना मेडिकल प्रमाण पत्र नायब तहसीलदार को दिया था। इसके बावजूद एक करोड़ रुपए की भूमि से जुड़े मामले में उनके खिलाफ एकतरफा आदेश जारी कर दिया गया। वकीलों का कहना है कि इस आदेश में न्यायिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। कार्यालय में निजी व्यक्ति काम कर रहा वकीलों ने एक और गंभीर मुद्दा उठाया है। उनका आरोप है कि तहसील कार्यालय में एक निजी व्यक्ति नियमित रूप से काम कर रहा है। इस व्यक्ति की राजस्व अभिलेखों तक पहुंच है। वकीलों के मुताबिक यह कानून के खिलाफ है। नायब तहसीलदार सुरेश शर्मा ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। कोई मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं मिला उन्होंने कहा कि उन्हें कोई मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं मिला। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी आदेश नियमानुसार जारी किए गए हैं। राजस्व रिकॉर्ड केवल सरकारी कर्मचारियों के पास है। इस विवाद के कारण तहसील परिसर में कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया। कर्मचारियों और आने वाले लोगों के बीच यह मुद्दा चर्चा का विषय रहा।

दैनिक भास्कर 2 Sep 2025 7:18 pm

भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्ते एकतरफा और विनाशकारी: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ अमेरिकी व्यापार एकतरफा और विनाशकारी रहा है

देशबन्धु 2 Sep 2025 5:14 pm

कीव ने एससीओ समिट के बयान में रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र न होने पर जताई नाराजगी

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने तियानजिन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के परिणामों को ध्यान में रखते हुए कहा कि इस सम्मेलन के मुख्य दस्तावेज, 20 पेज के तियानजिन घोषणा पत्र में रूस के यूक्रेन पर युद्ध का जिक्र न होना बहुत ही आश्चर्यजनक और नकारात्मक संकेत है

देशबन्धु 2 Sep 2025 10:26 am

Sudan: आसमान से गिरे खजूर में अटके... युद्ध से जानकर भागे तो मौत बन बरसे पहाड़, 1000 लोग दफन, जिंदा बचा केवल 1

Sudan Landslide: सूडान में लैंडस्लाइड के कारण पूरा एक गांव तबाह हो गया. हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो हुई सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा है.

ज़ी न्यूज़ 2 Sep 2025 10:17 am

ट्रंप ने व्यापार और टैरिफ को लेकर भारत पर साधा निशाना, व्यापारिक संबंधों को 'एकतरफा' बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के व्यापारिक संबंधों की आलोचना तेज करते हुए व्यापारिक संबंधों को 'एकतरफा' बताया

देशबन्धु 2 Sep 2025 8:00 am

ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक को पुलिस ने लिया रिमांड पर:इंटीरियर डिजाइन करने शोएब के घर आई थी नव्या, यहीं से दोस्ती; पार्टी करने तुर्की तक गई

राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक को पुलिस ने 4 सितंबर तक रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान अधिकारियों की टीम नव्या से लगातार पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में उसने शराब कारोबारी अनवर ढेबर और उनके बेटे शोएब ढेबर से अपना कनेक्शन कबूल लिया है। उसने शोएब को अपना दोस्त बताया है और उसके साथ पार्टी करना भी कबूल किया है। उसने शोएब के घर का इंटीरियर डिजाइन किया है। इसी दौरान उसकी दोस्ती हुई थी। नव्या कई बार विदेश भी गई है। उसने दुबई, सिंगापुर, तुर्की, थाईलैंड के अलावा मालदीव समेत कई देश जाना कबूल किया है। पुलिस उसके विदेश यात्रा की भी जानकारी निकाल रही है। वह राज्य के बड़े शराब कारोबारी के साथ तुर्की गई थी। दोनों वहां तीन दिनों तक रहे। पुलिस को नव्या का एक मोबाइल मिला है। उसका दूसरा मोबाइल अब तक नहीं मिला है। वह रहने वाली रायपुर की है, लेकिन ज्यादातर समय मुंबई व दिल्ली में रहती थी। हर माह उसका मुंबई आना-जाना होता था। करीबी दोस्त ने मोबाइल पर बनाया आपत्तिजनक वीडियो पुलिस ने नव्या के करीबी दोस्त मोतीनगर के अयान परवेज (30) को गिरफ्तार किया है। दोनों मिलकर इग्स की तस्करी करते हैं। दोनों साथ में विदेश भी गए थे। अयान के मोबाइल की जांच की जा रही है। उसके मोबाइल पर लड़कियों के कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं। इसमें तीन वीडियो नव्या का बताया जा रहा है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं अयान, नव्या को वीडियो के आड़ पर ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था? क्योंकि अयान के खाते में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन दिख रहा है। दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है। क्योंकि अयान का कनेक्शन शोएब के साथ भी दिख रहा है। पहले पकड़े गए तस्करों से भी मिला लिंक ड्रग्स मामले में पहले पकड़े गए दुर्ग, भिलाई और रायपुर की युवतियां का नव्या से कनेक्शन मिला है। उनके साथ बातचीत भी दिख रही है। पुलिस उन्हें भी पूछताछ के लिए तलब करने वाली है। इसमें राजनीति पार्टी से जुड़ी युवा नेत्री भी शामिल है। कई बड़े घरों के युवकों का भी कनेक्शन मिला है। नव्या का नार्को टेस्ट कर सकती है पुलिस पुलिस सूत्रों की मानें तो नव्या का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है। क्योंकि वह पूछताछ में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही हैं। वहीं पुलिस को शक है कि नव्या के तार कई बड़े लोगों से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि पुलिस नार्को टेस्ट की अनुमति लेने की तैयारी कर रही है। पूछताछ के दौरान कारोबारी की बिगड़ी तबीयत पुलिस ने नव्या के साथ मुंबई में पकड़े गए पीके अग्रवाल नामक युवा कारोबारी से पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच में पूछताछ के दौरान सोमवार सुबह अचानक कारोबारी की तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दैनिक भास्कर 2 Sep 2025 4:00 am

SCO समिट में अमेरिका कई बार हुआ रुसवा, तियानजिन घोषणापत्र में नहीं हुआ रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र

Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध कब रुकेगा ये बात शायद पुतिन के अलावा कोई नहीं जानता. इस बीच एससीओ घोषणापत्र में पाकिस्तान की जगहंसाई हुई तो उसका पालनकर्ता अमेरिका भी कई बार रुसवा हुआ. अमेरिका और यूरोप की फंडिंग से रूस को हराने का सपना सिर्फ जेलेंस्की का ही नहीं टूटा है, अमेरिकी दिग्गजों के अनुमान भी धरे के धरे रह गए.

ज़ी न्यूज़ 2 Sep 2025 2:37 am

नागौर में शहीद भंवरसिंह राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण:केंद्रीय मंत्री चौधरी बोले- राजस्थान के सपूतों ने हर युद्ध में बलिदान दिए; भारत-पाक युद्ध में हुए थे शहीद

डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना क्षेत्र के मिंडकिया गांव में शहीद भंवरसिंह राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण हुआ। दिवंगत भंवर सिंह राठौड़ सन 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 1 सितंबर को शहीद हुए थे। इस दौरान केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा- देश के हर युद्ध में राजस्थान के सपूताें ने आगे बढ़कर बलिदान दिया है। हर युद्ध में सर्वाधिक राजस्थान के युवा शहीद हुए हैं। साफा और माला पहना कर स्वागत किया इस दौरान अतिथियों ने शहीद भंवर सिंह राठौड़ के परिजनों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शहीद भंवर सिंह राठौड़ अमर रहे के नारे लगाए। युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शहीद भंवर सिंह राठौड़ के परिजनों ने अतिथियों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद अनावरण पट्टिका का लोकार्पण किया। ये रहे मौजूद कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, अजमेर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, भारतीय खो खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवरसिंह पलाड़ा, यूनाइडेट ग्लोबल फीस फाउंडेशन चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रांदड़ ने शहीद भंवर सिंह राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण किया।

दैनिक भास्कर 1 Sep 2025 7:41 pm

डांस ड्रामा : परछाइयां में दिखाई द्वितीय विश्वयुद्ध की भयावहता, ए शरीफ इंसानों में उठे कई सुलगते सवाल

उदयपुर| आरएनटी मेडिकल कॉलेज और गजल एकेडमी के साझे में रविवार को नाटक मंचन किया गया। इसमें मशहूर शायर साहिर लुधियानवी के द्वितीय विश्व युद्ध के बाद लिखित प्रसिद्ध दो नज्मों, परछाइयां और ए शरीफ इंसानों का मंचन किया गया। इस डांस ड्रामा में द्वितीय विश्व युद्ध के पहले और बाद की वैश्विक और युद्ध काल की विभीषिका और हालातों का एक कहानी के माध्यम से सुंदर ढंग से सटीक चित्रण किया गया। इस अद्वितीय प्रस्तुति के तीस कलाकारों ने अपनी कला कौशल का बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। दर्शक डेढ़ घंटे तक चले इस शानदार प्रदर्शन को देखते रहें। नज्म तो महान है ही, डॉ. प्रेम भंडारी और साथियों के गायन एवं संगीत निर्देशन आैर डॉ लईक हुसैन के नाट्य निर्देशन में इसकी नाटकीय प्रस्तुति भी बहुत ही भव्य और प्रभावशाली बन पड़ी है। संगीतकार डॉ. प्रेम भंडारी ने कोई चालीस बरस पहले इस नज्म की मंचीय प्रस्तुति का सपना देखा था और जब इस सपने के साकार रूप को देखने का मौका मिला तो दर्शकों ने महसूस किया कि कुछ चीजों का जादू ऐसा होता है कि उसकी सराहना के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। डॉ भंडारी की परिकल्पना को डॉ लईक हुसैन और उनके सहयोगी ने अपनी बेजोड़ नृत्य नाटिका के रूप में साकार किया। विश्व शांति को समर्पित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में गजल एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. जे के तायलिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विपिन माथुर, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश योयल आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Sep 2025 4:06 am

सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में 6 हजार कॉल किए:महोबा में महिला परिचालक बोली- एसिड अटैक की धमकी देता है

महोबा के चरखारी में यूपी परिवहन निगम की एक महिला परिचालक को एकतरफा प्यार में एक युवक ने परेशान किया है। आरोपी मोहम्मद रहीस ने दो अलग-अलग नंबरों से कुल 6,159 कॉल और 315 मैसेज किए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि भैरोगंज निवासी आरोपी ने एक नंबर से 4,387 और दूसरे नंबर से 1,772 कॉल किए। उसने शादी के लिए दबाव डाला। मना करने पर एसिड अटैक और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके पिता को भी धमकाया। इस कारण वह नौकरी पर जाने से डर रही है। दो साल पहले भी उसने इसी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की थी। तब आरोपी और उसके परिजनों ने लिखित में माफी मांगी थी। अब आरोपी के परिवार वाले भी शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। मना करने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस उप अधीक्षक रवीकांत गौड़ के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 31 Aug 2025 10:53 pm

जम्मू रेलखंड पर ट्रेन संचालन 5वें दिन भी ठप:51 ट्रेनें रद्द, कई को अंबाला से चलाया जाएगा, पुलों की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी

जम्मू रेलखंड पर हाल ही में हुई तकनीकी समस्याओं के कारण लगातार ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ऑरिजिनेट किया जा रहा है। पांचवे दिन भी जम्मू की तरफ ट्रेन संचालन शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि रेलवे द्वारा बीच रास्ते के रेल पुलों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये पुल दुरुस्त हो जाएंगे और ट्रेनों का संचालन फिर से सुचारु रूप से शुरू किया जा सकेगा। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार झा ने बताया कि सोमवार को जम्मू की ओर जाने वाली 54 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस का संचालन अंबाला सेट्रेन नंबर 12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा का संचालन अंबाला से किया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस का संचालन भी अंबाला कैंट स्टेशन से किया जाएगा। 51 ट्रेनें पूर्ण तौर पर रहेंगी रद्दट्रेन नंबर 03310 जम्मूतवी- धनबाद एक्सप्रेस का संचालन सोमवार को भी नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार 11078 जम्मूतवी - पूना झेलम एक्सप्रेस, 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस, 12332 जम्मूतवी- हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, 12356 जम्मूतवी- पटना अर्चना एक्सप्रेस, 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस, 12426 जम्मूतवी- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस, 14606 जम्मूतवी- ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14662 शालीमार मालिनी एक्सप्रेस, 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 18310 जम्मूतवी- संभलपुर एक्सप्रेस, 19224, 22402, 22432, 74906, 74910, 12446, 12478, 12920, 14610, 19804, 20434, 22440, 22462, 22478, 26406, 74909, 74907, 22439, 22477, 20433, 26405, 22461, 16031, 12471, 15655, 12445, 12919, 14609, 19415, 14803, 12413, 18101, 11077, 12425 और ट्रेन नंबर 12265 दिल्ली-सराय रोहिल-जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस को रद रखा जाएगा।

दैनिक भास्कर 31 Aug 2025 9:16 pm

एकतरफा घोषणाएं नहीं होती, तेजस्वी गठबंधन के सर्वमान्य नेता: कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने बिहार के आरा जिला में शनिवार को आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से खुद को इंडिया ब्लॉक गठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में एकतरफा घोषणाएं नहीं होती बल्कि सब साथ-साथ हैं

देशबन्धु 31 Aug 2025 2:44 pm

युवती की सगाई से नाराज पड़ोसी ने किया रेप:मुरैना में एकतरफा प्यार में पहले भी करता था परेशान; गिरफ्तार

मुरैना जिले के कैलारस में एकतरफा प्यार में एक पड़ोसी युवक ने युवती के साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, युवक अतुल कुशवाह का अपने ही पड़ोस की युवती से एकतरफा प्यार करता था। युवती की अभी हाल ही में परिजनों ने पास के गांव में ही सगाई तय कर दी थी। सगाई से अतुल कुशवाह नाराज चल रहा था। आरोपी अतुल कुशवाह युवती को लंबे समय से परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत पहले भी युवती के परिजन अतुल के परिजनों को कर चुके थे। इसके बाद 27 अगस्त को युवती के परिजन किसी काम से घर के बाहर गए थे। युवक ने इसका फायदा उठाया और युवती के घर में घुस गया जहां उसने युवती के साथ रेप किया। कैलारस थाने में पदस्थ एसआई गौतम ने बताया पीड़िता परिजनों के साथ 27 अगस्त को थाने आई थी। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी अतुल कुशवाह के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया था, जिसे कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 31 Aug 2025 9:34 am

मप्र के सेज अप्रभावित:एआई टैलेंट से मिडिल ईस्ट-यूरोप में भी अवसर

ट्रंप टैरिफ के कारण दुनिया में चल रही अस्थिरता के बीच मध्य प्रदेश का विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र (सेज) अप्रभावित रहा। चार महीने में आईटी एक्सपोर्ट में 2 फीसदी वृद्धि देखी गई है। वहीं फार्मा में भी मांग बनी हुई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से जुलाई तक सेज से 5888 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट हुआ है। यह पिछले वित्तीय वर्ष के 5884 करोड़ से चार करोड़ रुपए ज्यादा है। आईटी क्षेत्र में 22 करोड़ रुपए की बढ़त देखी गई, मल्टी प्रोडक्ट में गारमेंट, फैब्रिक, वोवन और केमिकल के कारण मामूली कमी आई, जिसे फार्मा ने संतुलित कर दिया है। हाल ही में जारी इन आंकड़ों से सेज पीथमपुर और इंदौर की कंपनियों से एक्सपोर्ट का जो आकलन सामने आया है, उससे आने वाले दिनों में मल्टी प्रोडक्ट और आइटी सेज से अच्छी उम्मीद बन रही है। पिछले साल सेज एक्सपोर्ट में गिरावट देखी गई थी। इसकी वजह मल्टी प्रोडक्ट में आई कमी रही थी। सॉफ्टवेयर एसोसिएशन के अखिलेश गांधी का कहना है, देश के आईटी एक्सपोर्ट में अमेरिका का हिस्सा करीब 62 प्रतिशत है। लेकिन अब कंपनियां मिडिल ईस्ट और यूएई में अवसर तलाश रही हैं। इन देशों के लिए तेजी से काम शुरू भी कर दिया गया है। वहां से भी एआई आधारित सॉल्यूशन की मांग आ रही है। इसमें इंदौर अच्छा काम कर रहा है। कंपनियों के पास अच्छा एआई टैलेंट इंफोबीन्स के सहसंस्थापक सिद्धार्थ सेठी के अनुसार टैरिफ अस्थिरता के बीच इंदौर की कंपनियां एआई प्रोडक्ट में अच्छा काम कर रही हैं। एआई टैलेंट में हमारी क्षमताएं अच्छी होने से दुनिया की बड़ी कंपनियों में पैठ बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूरोप से अच्छा निवेश मिल रहा है। क्षमताएं वैश्विक मानकों पर खरी फार्मा विशेषज्ञ डॉ. दर्शन कटारिया के अनुसार अमेरिका ने फार्मा प्रोडक्ट पर टैरिफ में बदलाव नहीं किया है। अब हमारी क्षमताएं वैश्विक मानकों के अनुरूप होने से अन्य देशों से भी काम आने लगा है।

दैनिक भास्कर 31 Aug 2025 5:00 am

एकतरफा प्यार में युवक ने गंगा में लगाई छलांग:आशा कार्यकत्री के इंकार के बाद राजघाट पुल से कूदा, तलाश जारी

संभल के गांव मुड़ैना निवासी उमाशंकर ने राजघाट गंगा पुल से छलांग लगा दी। वह एक विधवा आशा कार्यकत्री से एकतरफा प्यार करता था। आशा कार्यकत्री द्वारा शादी से इनकार करने पर उसने यह कदम उठाया। उमाशंकर लगातार फोन पर अपने प्यार का इजहार करता और शादी के लिए दबाव बनाता था। आशा कार्यकत्री ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया। इससे नाराज होकर 28 अगस्त को उसने टीकाकरण के दौरान आशा कार्यकत्री से मारपीट भी की थी। हालांकि पंचायत में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। घटना से पहले उमाशंकर ने परिजनों को आत्महत्या की धमकी दी। फिर राजघाट पहुंचकर किसी के फोन से आशा कार्यकत्री को कॉल किया। इसके बाद पुल के 14वें पिलर से गंगा में कूद गया। 41वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद का बाढ़ राहत दल मौके पर पहुंचा। हेड कांस्टेबल राधेश्याम त्यागी, कांस्टेबल अजय कुमार, वासु कुमार और सुमित कुमार ने मोटरबोट से तलाशी अभियान चलाया। देर शाम तक खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला।

दैनिक भास्कर 30 Aug 2025 11:05 pm

कतरास में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर:कपड़ा फेरी करने वाले यूपी के युवक की मौत, चालक ट्रक लेकर हुआ फरार

धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में लिलोरी स्थान के पुल के पास शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ। आठ लेन वाली सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार जाहिद सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक की चपेट में आ गया। जाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था मृतक के फुफेरे भाई कादर खान ने बताया कि वह जाहिद के साथ कपड़ा फेरी का काम करता था। हादसे के समय दोनों ऑटो से कतरास जा रहे थे। जाहिद उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था। वह धनबाद के नया बाजार में रहकर कपड़ा फेरी का काम करता था। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कतरास पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, धनबाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Aug 2025 5:55 pm

बिहार में सुरजापुरी समाज की मांग:OBC सूची में शामिल करें, अधिकतर लोग भूमिहीन और दिहाड़ी मजदूर

बिहार के सीमांचल क्षेत्र के सुरजापुरी समाज को केंद्र की OBC सूची में शामिल करने की मांग की गई है। किशनगंज में समाजसेवी इम्तियाज नसर ने इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 15(4) और 16(4) के तहत इस समाज को आरक्षण मिलने का प्रवधान है। सुरजापुरी समाज की स्थिति काफी दयनिय है। इनकी जनसंख्या करीब 25-30 लाख है। समाज की औसत मासिक आय 6,000 से 7,500 रुपये है। साक्षरता दर केवल 50-55 प्रतिशत है। वहीं सरकारी नौकरियों में इनकी भागीदारी मात्र 0.63 प्रतिशत है। समाज को मिले EWS का दर्जा पश्चिम बंगाल में सुरजापुरी समाज को OBC का दर्जा मिला हुआ है। लेकिन बिहार में इस समाज को न तो OBC का दर्जा मिला है और न ही EWS का लाभ। समाज के अधिकतर लोग भूमिहीन हैं और दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हैं। हमें भी मिले आरक्षण का लाभ इम्तियाज नसर ने बिहार सरकार से मांग की है कि वह राज्य मंत्रिमंडल से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार और NCBC को भेजे। इससे सुरजापुरी समाज को OBC सूची में शामिल किया जा सकेगा। यादव, कुर्मी, कोयरी और तेली जैसे अन्य पिछड़े वर्गों को पहले से ही आरक्षण का लाभ मिल रहा है।

दैनिक भास्कर 30 Aug 2025 3:40 pm

पश्चिम बंगाल में बेगूसराय की टीम ने हासिल की जीत:मुर्शिदाबाद में किया 'एक और युद्ध शांति के लिए' का नाटक; कहा- मेहनत से मिला अवॉर्ड

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित बरहामपुर में अखिल भारतीय नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी की टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। सुह्रद के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में आकाश गंगा रंग चौपाल को यह सम्मान मिला। समारोह में सचिव व निर्देशक गणेश गौरव के निर्देशन में एक और युद्ध शांति के लिए नाटक की प्रस्तुति की गयी थी। जिसके बाद आकाश गंगा के नाम सात सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार की घोषणा किया गया। आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. कुंदन कुमार ने नाटक में साथ परिवार, समाज और राष्ट्र सत्ता के लिए संघर्ष दिखाया गया। पश्चिम बंगाल की ज्यूरी ने जहां नाटक एक और युद्ध शांति के लिए को सर्वश्रेष्ठ नाटक का अवॉर्ड दिया। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और नाट्य संगीत के लिए गणेश गौरव को भी पुरस्कृत किया गया है। जबकि, श्रेष्ठ अभिनेता के रूप में कुणाल कुमार, श्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए साक्षी कुमारी, श्रेष्ठ प्रकाश के लिए रवि वर्मा को और श्रेष्ठ पार्श्व संगीत के लिए आनन्द कुमार को पुरस्कार दिया गया। कलाकारों की मेहनत से यह सफलता मिली सचिव गणेश गौरव ने बताया कि कलाकारों की मेहनत से यह सफलता मिल पाई है। उन्होंने कहा कि नाटक में मंच पर मनीष कुमार, रोहित वर्मा, कुणाल कुमार, राजू कुमार, अंकित कुमार, कुणाल कुमार, राधे कुमार, कविता कुमारी, साक्षी कुमारी, आंचल कुमारी, सृष्टि कुमारी, पल्लवी कुमारी की भूमिका सराहनीय रही। नाटक में संगीत आनंद कुमार, दिनेश दिवाना और सेट पर शिव कुमार काम कर रहे थे। आकाश गंगा की इस उपलब्धि पर तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, जिला खेल महासंघ अध्यक्ष के सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, संजय कुमार ललन, मुख्य पार्षद बबिता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार एवं डॉ. अमित रौशन आदि ने बधाई दी है।

दैनिक भास्कर 30 Aug 2025 6:29 am

मध्यप्रदेश के सेज अप्रभावित:एआई टैलेंट से मिडिल ईस्ट-यूरोप-ऑस्ट्रेलिया में भी अवसर

ट्रंप टैरिफ के कारण दुनिया में चल रही अस्थिरता के बीच मध्य प्रदेश का विशेष आर्थिक प्रक्षेत्र (सेज) अप्रभावित रहा। चार महीने में आईटी एक्सपोर्ट में 2 फीसदी वृद्धि देखी गई है। वहीं फार्मा में भी मांग बनी हुई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से जुलाई तक सेज से 5888 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट हुआ है। यह पिछले वित्तीय वर्ष के 5884 करोड़ से चार करोड़ रुपए ज्यादा है। आईटी क्षेत्र में 22 करोड़ रुपए की बढ़त देखी गई, मल्टी प्रोडक्ट में गारमेंट, फैब्रिक, वोवन और केमिकल के कारण मामूली कमी आई, जिसे फार्मा ने संतुलित कर दिया है। हाल ही में जारी इन आंकड़ों से सेज पीथमपुर और इंदौर की कंपनियों से एक्सपोर्ट का जो आकलन सामने आया है, उससे आने वाले दिनों में मल्टी प्रोडक्ट और आइटी सेज से अच्छी उम्मीद बन रही है। पिछले साल सेज एक्सपोर्ट में गिरावट देखी गई थी। इसकी वजह मल्टी प्रोडक्ट में आई कमी रही थी। सॉफ्टवेयर एसोसिएशन के अखिलेश गांधी का कहना है, देश के आईटी एक्सपोर्ट में अमेरिका का हिस्सा करीब 62 प्रतिशत है। लेकिन अब कंपनियां मिडिल ईस्ट और यूएई में अवसर तलाश रही हैं। इन देशों के लिए तेजी से काम शुरू भी कर दिया गया है। वहां से भी एआई आधारित सॉल्यूशन की मांग आ रही है। इसमें इंदौर अच्छा काम कर रहा है। कंपनियों के पास अच्छा एआई टैलेंट इंफोबीन्स के सहसंस्थापक सिद्धार्थ सेठी के अनुसार टैरिफ अस्थिरता के बीच इंदौर की कंपनियां एआई प्रोडक्ट में अच्छा काम कर रही हैं। एआई टैलेंट में हमारी क्षमताएं अच्छी होने से दुनिया की बड़ी कंपनियों में पैठ बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूरोप से अच्छा निवेश मिल रहा है। फार्मा में क्षमताएं वैश्विक मानकों पर खरी फार्मा विशेषज्ञ डॉ. दर्शन कटारिया के अनुसार अमेरिका ने फार्मा प्रोडक्ट पर टैरिफ में बदलाव नहीं किया है। अब हमारी क्षमताएं वैश्विक मानकों के अनुरूप होने से अन्य देशों से भी काम आने लगा है।

दैनिक भास्कर 30 Aug 2025 4:11 am

32 विधानसभा सीटों पर प्रभावी भूमिका में सैंथवार मतदाता:क्या जातीय अस्मिता के नाम पर एकतरफा डायवर्जन हो पाएगा?

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फरवरी 2024 की 11 तारीख को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में सैंथवार मल्ल महासभा ने भागीदारी महारैली आयोजित की थी। 19 अप्रैल से चुनाव हुए और 1 अप्रैल को महासभा की ओर से 8 लोकसभा क्षेत्रों में अपनी जाति के मतदाताओं की संख्या जारी करते हुए प्रभावी भूमिका का दावा किया गया था। इस समय एक बार फिर सैंथवारों का जातीय संगठन अपने दावे लेकर आया है।गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल की 32 विधानसभा सीटों पर इस समाज के मतदाताओं की प्रभावी भूमिका बताई जा रही है। पिछली बार टिकट में भागीदारी का मुद्दा था तो इस बार जातीय अस्मिता से जोड़कर राजनीतिक मुखरता लाने की कोशिश की जा रही है। जातीय अस्मिता जगाने के लिए स्व. केदार सिंह के सम्मान की बातें होने लगी हैं। पार्क रोड पर स्थापित उनकी प्रतिमा हटाने की सुगबुगाहट के बीच भीतरखाने दबाव बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। राजनीतिक विश्लेषक भी इस बात को मानते हैं कि गोरखपुर, बस्ती व आजमगढ़ मंडल की 32 सीटों पर इस समाज के मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या है। लेकिन जातीय अस्मिता के नाम पर उनका एतरफा डायवर्जन हो जाएगा, इसको लेकर वो विश्वास से कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। जानिए क्यों शुरू हो गई है सैंथवार मतदाताओं की मजबूती की चर्चा पार्क रोड पर 95 हजार वर्ग फीट जमीन से इसके तार जुड़े हैं। इसके 15 हजार वर्ग फीट हिस्से में बने आवास में पहले पूर्व विधायक केदार सिंह, उसके बाद उनका परिवार रहता था। उद्यमी ओमप्रकाश जालान के लोगों ने इसे फ्री होल्ड कराकर रजिस्ट्री करा ली है। रजिस्ट्री के 21 साल बाद फरवरी 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायक के परिवार को जगह खाली करने को कहा। एक साल का समय मिला। उस परिवार ने जगह खाली भी कर दी है।लेकिन अब विवाद वहां स्थापित स्व. केदार सिंह की प्रतिमा हटाने को लेकर है। उनक नाम पर सैंथवार मल्ल महासभा एक बार फिर सामने आ गया है। मकान खाली करने पर तो वे कोई टिप्पणी नहीं कर रहे लेकिन प्रतिमा हटाने के विरोध में वे मुखर हैं। प्रतिमा को हटने से बचाने या आसपास किसी सरकारी जमीन पर स्थापित कराने के लिए राजनीतिक ताकत का एहसास कराने की रणनीति पर काम हो रहा है। सैंथवार समाज में राजनीतिक मुखरता दिखी तो दबाव बनेगासैंथवार समाज की बड़ी आबादी का रुख भाजपा की ओर होता है। भाजपा उन्हें अपना कोर वोटर मानती है। ऐसे में यदि केदार सिंह के बहाने महासभा बिरादी के लोगों में जातीय अस्मिता का भाव जगाने में सफल रही तो राजनीतिक मुखरता भी दिखेगी। सैंथवार मतदाता डायवर्ट होता दिखा तो सरकार पर दबाव बनेगा। यही कारण है कि वर्तमान में सैंथवारों का जातीय संगठन अपनी ताकत का एहसास कराने में लगा है।क्या हुआ था भागीदारी रैली के बादभागीदारी रैली में कई सैंथवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। जिन 32 सीटों की बात हो रही है, वहां से बिरादरी के लोग बुलाए गए थे और जमकर आर्थिक सहयोग भी किया था। चंपा देवी पार्क में भीड़ भी खूब नजर आयी थी। सैंथवार मल्ल महासभा ने कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 4.5 लाख सैंथवार मतदाताओं के होने का आंकड़ा जारी किया था। यहां से सपा ने सैंथवार समाज से आने वाले पूर्व विधायक जन्मेजय सिंह के पुत्र अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह को टिकट दिया था। लेकिन सपा को वहां हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में यह बात साफ हो गई कि जातीय अस्मिता जगाने के प्रयास के बावजूद वोटों का एकतरफा डायवर्जन नहीं हुआ। आखिर कौन से कारक हैं जो सैंथवारों को एकतरफा डायवर्जन से रोकेंगे?सबसे बड़ा कारक राजनीतिक विकल्प है। लगातार 8 सालों से सपा सत्ता से दूर है। इसलिए सैंथवार समाज के प्रभावशाली लोग भीतरखाने चाहे जो बातें करें लेकिन कभी सपा को लेकर मुखर नहीं हो पाते। जो सपा से जुड़े हैं, वे ही मुखर होते हैं। जैसे ही इस राजनीतिक दल का ठप्पा लगता है, आम सैंथवार चुप्पी साध लेता है और जातीय अस्मिता के नाम पर जुटने के बावजूद वह फिर अपना मन बदलने लगता है। दूसरा सबसे बड़ा कारण है, इस क्षेत्र के अधिकतर सैंथवार नेताओं का भाजपा में होना। डा. धर्मेंद्र सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी भी हैं। उनकी प्रभावी भूमिका है इसलिए समाज के लोग उनसे जुड़ना चाहते हैं। पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह लगातार दो बार से जीत रहे हैं। युधिष्ठिर सिंह लंबे समय तक भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे। पूर्व मंत्री जीएम सिंह भाजपा में हैं। उनकी पत्नी सहजनव नगर पंचायत अध्यक्ष हैं। पनियरा के विधायक भी भाजपा से हैं और सैंथवार हैं। कुशीनगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह भाजपा से राज्यसभा सदस्य हैं। सैंथवार मतदाताओं में उनकी मजबूत पकड़ है। पिंटू के खिलाफ सैंथवार वोट निकालने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी तरह मंडल में कई ब्लाक प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्ष इसी समाज से हैं। ऐसे में सैंथवार समाज खुद को भाजपा के अधिक निकट पाता है। डायवर्जन हुआ तो बदल जाएगा कई सीटों का परिणाम सैंथवार मतदाताओं की संख्या इन विधानसभा सीटों पर इतनी है कि यदि डायवर्जन हुआ तो कई सीटों का परिणाम बदल सकता है। लेकिन लंबे समय से जातीय अस्मिता को लेकर कोई खास राजनीतिक मुखरता नजर नहीं आयी है। ऐसे में स्व. केदार सिंह के नाम पर इतने वर्षों बाद आम सैंथवार मतदाता कहीं डायवर्ट होगा, इसके आसार फिलहाल मजबूत नहीं दिखते। जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञवरिष्ठ पत्रकार कुमार हर्ष बताते हैं कि यह सही है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक सेटों पर सैंथवार मतदाताओं की खासी उपस्थिति है और स्वर्गीय केदार सिंह एक बड़े और लोकप्रिय नेता रहे हैं पर बीते दिनों में इस समाज के बड़े हिस्से का रुझान आमतौर पर भाजपा के साथ रहा है। हालिया वर्षों में इसने जातीय अस्मिता को लेकर कोई खास राजनीतिक मुखरता भी नहीं दिखाई है इसलिए यह मुद्दा समाज को एकतरफा डायवर्ट करेगा यह कहना मुश्किल है। जानिए 8 लोकसभा क्षेत्रों में कितनी संख्या का दावा करता है संगठन सैंथवार मल्ल महासभा के अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार और महामंत्री जर्नादन सिंह फौजी ने एक अप्रैल 2024 को पत्रकारों से बातचीत करते हुए 8 लोकसभा क्षेत्रामें अपने समाज की संख्या जारी की थी। उनका दावा था कि गोरखपुर लोकसभा सीट पर 3.5 लाख, बांसगांव में 3.5 लाख, महराजगंज में 2.5 लाख, कुशीनगर में 4.5 लाख, देवरिया में 2.5 लाख, सलेमपुर में 1 लाख, संतकबीरनगर में 2.5 लाख हैं। केदार सिंह से सैंथवार समाज की भावनाएं जुड़ींसैंथवार मल्ल महासभा के अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि केदार सिंह से सैंथवार समाज की भावनाएं जुड़ी हैं। उनकी प्रतिमा से एक भी ईंट डिस्टर्ब की गई तो हम चुप नहीं बैठेंगे। आठ लोकसभा और 32 विधानसभा क्षेत्रों में हमारी प्रभावी भूमिका है। इनमें से कहीं भी सैंथवार मतदाताओं की संख्या 25 हजार से कम नहीं है। सैंथवार समाज को आरक्षण दिलाने वाले स्व. केदार सिंह हैं। उनके लिए पूरा समाज एकजुट हो जाएगा। देर रात दुकानें भी खाली करने लगेसुप्रीम कोर्ट में अवमानना वाद दाखिल होने के बाद स्व. केदार सिंह के परिवार ने पार्क रोड स्थित आवास खाली कर दिया था। उस जमीन पर सामने की ओर दुकानें खुली थीं। ये दुकानें भी गुरुवार की देर रात खाली होने लगी थीं। माना जा रहा है कि जल्द ही इसपर दूसरे पक्ष का कब्जा हो सकता है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 5:18 am

पॉक्सो केस में डीएसपी की जांच पर सवाल:एकतरफा जांच और गलत आरोप पत्र पर DGP से 7 दिन में जवाब मांगा

सिरोही पॉक्सो विशेष न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। न्यायाधीश अनूप कुमार पाठक ने रेवदर डीएसपी मनोज कुमार गुप्ता द्वारा की गई एकतरफा जांच को लेकर पुलिस महानिदेशक जयपुर से स्पष्टीकरण मांगा है। मामला डीएसपी द्वारा की गई त्रुटिपूर्ण जांच का है। डीएसपी ने केस में पीड़ित पक्ष से कोई पूछताछ नहीं की। उन्होंने केवल आरोपी पक्ष का पक्ष सुनकर आरोप पत्र तैयार किया। न्यायालय ने इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई को गंभीरता से लिया। न्यायालय ने पहले डीएसपी को प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए थे। इसमें भारतीय न्याय संहिता, साक्ष्य अधिनियम और नागरिक सुरक्षा संहिता की जानकारी शामिल थी। कोर्ट ने कई बार स्मरण पत्र भेजे, लेकिन DGP ने कोई जवाब नहीं दिया। अब न्यायालय ने पुलिस महानिदेशक को 7 दिन का नोटिस जारी किया है। उन्हें बताना होगा कि न्यायालय के पूर्व निर्देशों पर क्या कार्रवाई की गई।

दैनिक भास्कर 28 Aug 2025 7:15 pm

कानपुर सुपरस्टार ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया:इकाना में एकतरफा मुकाबले में समीर रिजवी ने जड़े 9 छक्के; 76 रन बनाए

इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे यूपी टी-20 लीग में पहला मैच लखनऊ फॉल्कंस और कानपुर सुपरस्टार के बीच खेला गया। दिन के पहले मैच में टॉस जीतकर लखनऊ फॉल्कंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी। 162 रनों के जवाब में खेलने उतरी कानपुर ने 15.4 ओवर में 163 रन बनाकर लखनऊ को हरा दिया। कप्तान समीर रिजवी ने 32 बाल पर नाबाद 76 रन बनाए। पारी में 9 छक्के और तीन चौके लगाकर टीम को मैच जिताया। इस दौरान आकाश सिंह ने 20 बाल पर 23 रन बनाए। पारी में एक चौका और 1 छक्का लगाया। वहीं, दूसरा मैच नोएडा सुपर किंग्स और काशी रुद्रास के बीच में खेला गया। अराध्य यादव ने जड़ी फिफ्टी लखनऊ फॉल्कंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। आराध्य यादव और समर्थ सिंह पहले बल्लेबाजी करने उतरे। सधी शुरुआत के बाद 43 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा। समर्थ सिंह 8 बाल पर 6 रन बनाकर शुभम मिश्रा की गेंद पर आउट हुए। आराध्य यादव ने 44 बाल पर 59 रन बनाए। पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। शौर्य सिंह की गेंद पर शुभ खन्ना ने कैच लिया। मोहम्मद सैफ ने 31 बाल पर 43 रन बनाए। पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। दमन दीप सिंह की गेंद पर शुभ खन्ना की गेंद पर वह आउट हुए। इन बल्लेबाजों के बाद कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर टिक नहीं पाया। इस दौरान 8 विकेट के नुकसान पर टीम ने 20 ओवर में 162 रन बनाए। कानपुर की तरफ से राहुल शर्मा ने दो विकेट लिए। विनीत, शुभम, दमन दीप और शौर्य सिंह को एक-एक विकेट मिला। कानपुर को मिली सधी शुरुआत स्कोर को चेज करने उतरे दीपक पूरन और शौर्य सिंह ने कानपुर सुपरस्टार को सधी शुरुआत दी। टीम का पहला विकेट 49 रन के स्कोर पर गिरा। दीपक ने 20 बाल पर 21 रन बनाए। पारी में चार चौके लगाए और विप्रज निगम की गेंद पर आउट हुए। शौर्य सिंह 22 बाल पर 36 रन बनाकर पारी में 2 चौके और तीन छक्के लगाए। इनका विकेट टीम के 68 रन के स्कोर पर गिरा, जब करन चौधरी की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने कैच लिया।

दैनिक भास्कर 28 Aug 2025 6:30 pm

गोगामेडी मेले में जेब कतरा गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार:यूपी से आए थे सभी, तीन यूपी के वांछित अपराधी

हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में चल रहे गोगाजी महाराज और श्रीगोरखनाथ मेले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आए जेब कतरे गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन अपराधी बुलंदशहर के नशेरा थाने में वांछित चल रहे थे। मेला प्रतिवर्ष उत्तर भारत का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है। इसमें करीब 35-40 लाख श्रद्धालु शामिल होते हैं। श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश से आते हैं। नोहर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकवंर और वृत्ताधिकारी भादरा संजीव कटेवा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी लालबहादुर चंद के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में धुरूपाल (33), गजेंद्र (28), कार्तिक (28), उमेश (29), हरि सिंह उर्फ छबलाल (58), देवकी (40), सीमा (52) और चमेली (80) शामिल हैं। इनमें से धुरूपाल, हरि सिंह और कार्तिक बुलंदशहर के नशेरा थाने में वांछित अपराधी हैं। पुलिस ने संबंधित थाने को इनकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है। कार्रवाई में एएसआई अक्षय कुमार, हेड कॉन्स्टेबल करणी सिंह, कॉन्स्टेबल मोनू, राजकुमार, सतवीर और महिला कॉन्स्टेबल बंती की टीम शामिल रही। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल राजकुमार की विशेष भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 28 Aug 2025 11:37 am

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...

वेब दुनिया 14 Aug 2025 2:20 pm

ललित सुरजन की कलम से - युद्ध की तारीफ में

'नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, यह उनका एक व्यक्तित्व है

देशबन्धु 6 Aug 2025 2:46 am

विनाश को विस्तार देते युद्ध!

आजकल की राजनीतिक शैली में बात कुछ ऐसी बना दी गई है कि देश के बारे में, फौज के बारे में, युद्ध के बारे में, देश की सुरक्षा के बारे में कुछ भी न बोलो, न पूछो, न सोचो! पहलगाम के बाद तमाम विपक्ष ने कह दिया कि हम सरकार के साथ हैं

देशबन्धु 8 Jul 2025 4:02 am

जब उर्वशी रौतेला ने की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात, इजराइल-ईरान युद्ध के बीच वायरल हुई तस्वीरें

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...

वेब दुनिया 18 Jun 2025 4:16 pm

तुर्की सरकार के भारतीय पर्यटकों से यात्रा रद्द न करने के आग्रह से फर्जी नोटिस वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल नोटिस फर्जी है और इसे तुर्की सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है.

बूमलाइव 26 May 2025 2:21 pm

सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...

वेब दुनिया 7 Mar 2025 2:53 pm

केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...

वेब दुनिया 19 Feb 2025 5:22 pm

तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में जीता मेडल, आदिल हुसैन को मिलने लगी बधाई, एक्टर बोले- अभी देर नहीं हुई...

Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के‍ खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने‍ सिल्वर मेडल जीता।

वेब दुनिया 3 Aug 2024 6:06 pm

CONFIRMED! 27 साल बाद फिर बनेगी Border 2, एक्टर Sunny Deol ने जेपी दत्ता के साथ फिर से हाथ मिलाया, युद्ध की सबसे बड़ी कहानी

बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 12:10 pm

Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस

Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.

आज तक 10 Jun 2024 7:25 pm

आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा

आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.

आज तक 11 May 2024 10:30 am

Jimmy Shergill की Ranneeti Balakot and Beyond का ट्रेलर जारी, भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी

रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।

प्रभासाक्षी 17 Apr 2024 2:10 pm

Honey Singh vs Badshah | बढ़ती जा रही है हनी सिंह और बादशाह के बीच नफरत की खाई, रैपरों के बीच वाकयुद्ध गंदे स्तर पर पहुंचा!

दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024

प्रभासाक्षी 26 Mar 2024 3:03 pm

आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग

आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग

मनोरंजन नामा 23 Mar 2024 2:19 pm

'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम

आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.

आज तक 22 Mar 2024 5:03 pm