SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

11    C

डिजिटल समाचार स्रोत

तेलंगाना पर्यटन में रिकॉर्ड निवेश: 2025 में 22,324 करोड़ के प्रस्ताव

तेलंगाना ने वर्ष 2025 के दौरान पर्यटन क्षेत्र में 22,324 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है

देशबन्धु 31 Dec 2025 10:15 pm

साल 2026 में कैसा रहेगा शेयर बाजार, किन-किन फैक्टर्स से बदलेगी सेंसेक्स की चाल? क्या कहते हैं एक्सपर्ट

साल 2026 में भारतीय शेयर बाजार की स्थिति मजबूत रहने की उम्मीद है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत घरेलू मांग, कम महंगाई, अच्छी फसल और सोने की कीमतों से बढ़ी लोगों की संपत्ति का सहारा मिलेगा.

ज़ी न्यूज़ 31 Dec 2025 9:02 pm

उत्‍तर प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को नई रफ्तार देगा 'निवेश मित्र 3.0'

Chief Minister Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश गंतव्य बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (व्यवसाय सुगमता) को और अधिक ...

वेब दुनिया 31 Dec 2025 7:22 pm

31 दिसंबर को चांदी का भाव हुआ 18 हजार रुपये; निवेशकों की बढ़ी चिंता

साल के आखिरी कारोबारी दिन चांदी ने निवेशकों को चौंकाया। MCX पर 5 मार्च एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर वायदा 18 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक गिर गया। रिकॉर्ड हाई से मुकाबले चांदी का भाव करीब 21,946 रुपये सस्ता हो गया, निवेशकों के लिए साल का अंत तनावपूर्ण साबित हुआ।

प्रातःकाल 31 Dec 2025 3:49 pm

हापुड़ में दो लोगों से 15.72 लाख की ठगी:पार्ट टाइम जॉब दिया, पहले पैसे ट्रांसफर किए और फिर ज्यादा निवेश कराकर ठग लिए

हापुड़ जनपद में साइबर ठगों ने दो अलग-अलग घटनाओं में करीब 15.72 लाख रुपये की ठगी की है। पीड़ितों को पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब और बैंक अधिकारी बनकर निशाना बनाया गया। दोनों मामलों में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पहला मामला हापुड़ की संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी चिराग खेड़ा से संबंधित है। उन्हें वॉट्सएप पर पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब का ऑफर मिला। ठगों ने चिराग को टेलीग्राम से जोड़ा और खुद को टाइम्स इंटरनेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताया। शुरुआत में गूगल रिव्यू जैसे छोटे टास्क दिए गए, जिनके लिए प्रति टास्क 50 रुपये के हिसाब से कुल 450 रुपये उनके खाते में भेजे गए। इससे पीड़ित का भरोसा बढ़ गया। इसके बाद ठगों ने 'वेलफेयर टास्क' के नाम पर निवेश का लालच दिया। उन्हें 2000 रुपये के निवेश पर 2800 रुपये और 5000 रुपये के निवेश पर 7000 रुपये लौटाने का झांसा दिया गया। शुरुआती लाभ मिलने के बाद ठगों ने बड़े निवेश वाले टास्क बताए। लालच में आकर चिराग ने अलग-अलग खातों में कुल छह लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, उन्हें न तो नौकरी मिली और न ही रकम वापस हुई। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। ठगों ने खाते से 9.72 लाख रुपये निकाल लिए दूसरा मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पीपलाबंदपुर निवासी बिजेंद्र सिंह का है। 23 दिसंबर को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और बातचीत के दौरान उनके एक्सिस बैंक खाते तक पहुंच बना ली। ठगों ने खाते से 9.72 लाख रुपये निकाल लिए। पैसे कटने के मैसेज आते ही बिजेंद्र सिंह ने तुरंत अपना खाता बंद कराया और पुलिस को सूचना दी। साइबर थाना प्रभारी पटनिश कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस खातों की डिटेल्स ट्रेस कर रही है और ठगों की गिरफ्तारी तथा रकम की रिकवरी के प्रयास जारी हैं।

दैनिक भास्कर 31 Dec 2025 1:33 pm

जयपुर: श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का आईपीओ ऐतिहासिक उछाल के साथ एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध, निवेशकों को पहले दिन मिला 90% का रिटर्न

जयपुर की श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का आईपीओ 30 दिसम्बर 2025 को एनएसई इमर्ज पर 90% की उछाल के साथ 133 रुपये में सूचीबद्ध हुआ। 918 गुना सब्सक्रिप्शन और 25,300 करोड़ से अधिक की बोलियों के साथ यह एसएमई बाजार में ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।

प्रातःकाल 31 Dec 2025 11:52 am

कैनविज कम्पनी की ठगी पर फूटा निवेशकों का गुस्सा:SSP से सामूहिक शिकायत, बरेली में 50 पीड़ितों ने करोड़ो की ठगी का आरोप लगाया

जल्द अमीर बनने का सपना दिखाकर कैनविज कम्पनी ने लाखों परिवारों की नींद उड़ा दी। किसी ने खेत बेच दिया, किसी ने बैंक से लोन लिया और किसी ने जीवनभर की जमा पूंजी लगा दी। अब वही लोग थाने, चौकी और पुलिस अफसरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। बरेली में मंगलवार को कैनविज कम्पनी के खिलाफ पीड़ितों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब 50 से ज्यादा निवेशक सामूहिक शिकायत लेकर SSP अनुराग आर्य से मिले। पीड़ितों का आरोप है कि हम सभी से करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी की गई, जबकि देशभर में लाखों लोगों से करीब हजारों करोड़ रुपये हड़पे गए हैं। SSP से मिले पीड़ित, कार्रवाई की लगाई गुहारमंगलवार को बरेली के अलग-अलग इलाकों से आए पीड़ित निवेशक SSP ऑफिस पहुंचे। सभी ने एक सुर में आरोप लगाया कि कैनविज कम्पनी ने गैंग बनाकर ठगी की साजिश रची। बरेली में पहले ही 770 लोग 26 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत SSP से कर चुके हैं, अब यह संख्या और बढ़ती जा रही है। 5 फीसदी मंथली प्रॉफिट का झांसा, 20 महीने तक देने का वादापीड़ितों ने शिकायत में बताया कि उन्हें हर महीने 5 फीसदी प्रॉफिट देने और 20 महीने तक मुनाफा देने का लालच दिया गया। 22वें महीने में पूरी मूलधन राशि लौटाने का भरोसा दिलाया गया। भरोसा जीतने के लिए पोस्ट डेटेड चेक, बैंक गारंटी और इनकम टैक्स के नाम पर फॉर्म 26AS का हवाला दिया गया। ग्रेसरी, फार्मा, रियल एस्टेट और ऑनलाइन ट्रेडिंग का दिखाया सपनाकम्पनी के प्रमोटरों ने दावा किया कि वे ग्रेसरी स्टोर्स, फार्मा इंडस्ट्री, रियल एस्टेट और ऑनलाइन ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। पीड़ितों को आशुतोष सिटी स्थित ऑफिस और रामनगर के कथित रिसॉर्ट्स में मीटिंग के नाम पर बुलाया गया, जहां बड़ी-बड़ी गाड़ियों और आलीशान मकानों का हवाला देकर भरोसा जमाया गया। प्रमोद परिहार से शुरू हुआ खेल, कन्हैया गुलाटी तक पहुंची ठगीशिकायत के मुताबिक, सबसे पहले निवेशकों की मुलाकात प्रमोद सिंह परिहार से कराई गई, जिसने खुद को कम्पनी का फाउंडर मेंबर और 50 फीसदी पार्टनर बताया। इसके बाद कैनविज कम्पनी के मालिक कन्हैया गुलाटी, उनकी पत्नी राधिका गुलाटी, बेटा गोपाल गुलाटी, K.M Associates के फाउंडर जगतपाल मौर्य और पार्टनर अमित महेन्दु से मिलवाया गया। Distributor, Lions, Core Group जैसे नाम, सब निकला फर्जीपीड़ितों का कहना है कि कम्पनी ने निवेशकों को Distributor, Lions, Tiger, Core Group, Rudraksha, Mentor जैसे नामों से अलग-अलग कैटेगरी में बांटा। हर कैटेगरी को ID दी गई, लेकिन इनका किसी भी सरकारी या नियामक व्यवस्था में कोई अस्तित्व नहीं था। यह सिर्फ निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए बनाई गई काल्पनिक व्यवस्था थी। कार दिलाने के नाम पर लोन, अब बैंक वसूली में जुटेकैनविज कम्पनी ने प्रॉफिट और इंसेंटिव के नाम पर निवेशकों को लोन पर कारें दिलवाईं। किस्तें भी उसी 5 फीसदी प्रॉफिट और 2 फीसदी-0.25 फीसदी इंसेंटिव से कटने का दावा किया गया। अब हालात यह हैं कि 70 फीसदी से ज्यादा लोगों की गाड़ियां बिक चुकी हैं, बाकी बिकने की कगार पर हैं। बैंक लगातार वसूली का दबाव बना रहे हैं। अप्रैल 2025 से बंद हुआ भुगतान, निवेशक सड़क परपीड़ितों ने बताया कि कुछ महीनों तक मुनाफा दिया गया, लेकिन अप्रैल 2025 के बाद अचानक सभी भुगतान बंद कर दिए गए। इसके बाद न फोन उठाए गए और न ही ऑफिस में कोई जवाब मिला। आज हालत यह है कि कई परिवार भीख मांगने की कगार पर पहुंच गए हैं, कुछ लोग मानसिक तनाव में आत्महत्या तक की सोचने लगे हैं। देशभर में दर्ज हैं 40 मुकदमे, लुक आउट नोटिस जारीपीड़ितों के मुताबिक, कन्हैया गुलाटी के खिलाफ बिहार, झारखंड, शाहजहांपुर, अयोध्या और बरेली समेत कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। अब तक करीब 40 केस दर्ज हो चुके हैं। कन्हैया गुलाटी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराया गया है ताकि वो विदेश न भाग जाए। कन्हैया गुलाटी परिवार समेत मकान बेचकर फरार हो गया है। SIT कर रही जांच, आरोपी की तलाश तेजSSP अनुराग आर्य ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दो SIT गठित की गई हैं। आरोपी कन्हैया गुलाटी की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। SSP ने भरोसा दिलाया कि पीड़ितों के साथ ठगी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सपा नेता विशाल अग्रवाल भी ठगी के शिकारइस पूरे मामले में सियासी एंगल भी सामने आया है। समाजवादी पार्टी के नेता विशाल अग्रवाल के भी कैनविज कम्पनी में पैसा फंसने की बात सामने आई है। इससे पहले भी कई प्रभावशाली लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। पीड़ितों की मांग – गिरफ्तारी हो, पैसा वापस मिलेपीड़ितों ने SSP से मांग की है कि कन्हैया गुलाटी, राधिका गुलाटी, गोपाल गुलाटी, प्रमोद सिंह परिहार, जगतपाल मौर्य और अमित महेन्दु के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनकी संपत्तियां और पासपोर्ट जब्त हों, सभी बैंक और ट्रेडिंग अकाउंट्स की जांच हो और निवेशकों का पैसा वापस कराया जाए। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली पुलिस पर भरोसा है। अब देखना यह है कि यह भरोसा उन्हें इंसाफ तक पहुंचा पाता है या नहीं।

दैनिक भास्कर 31 Dec 2025 6:00 am

2026 के लिए मोतीलाल ओसवाल की टॉप पिक्स; 46% तक रिटर्न का किया दावा

शेयर बाजार ऑलटाइम हाई के करीब है और निवेशकों के सामने सवाल है कि 2026 में पैसा कहां बनेगा। इसी बीच मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने 2026 के लिए 10 हाई-कन्विक्शन स्टॉक्स की सूची जारी की है, जिनमें डिफेंसिव, साइक्लिकल और नए जमाने की कंपनियां शामिल हैं और 46% तक रिटर्न की उम्मीद जताई गई है।

प्रातःकाल 31 Dec 2025 1:18 am

Stock To BUY: 100 से भी नीचे का भाव और डिविडेंड भी मिला, अब नए साल में निवेश के लिए एक्सपर्ट का पसंद बना यह शेयर

Banking Stock: नए साल में शेयर बाजार में निवेश को लेकर निवेशकों की अपनी-अपनी प्लानिंग चल रही है. वे इसके लिए बाजार पर अपनी निगाहें टिकाए हुए हैं. इस बीच मार्केट एक्सपर्ट ने बैंकिंग सेक्टर से एक शेयर में निवेश की राय दी है. इस शेयर पर पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड का भी फायदा मिल चुका है.

ज़ी न्यूज़ 30 Dec 2025 11:46 pm

नव वर्ष 2026 : युद्धों में निवेश के बजाय, निर्धनता पर प्रहार का आहवान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने 2026 के लिए अपने संदेश में आग्रह किया है कि आगामी वर्ष के लिए दुनिया को अपनी प्राथमिकताएं तय करनी होंगी और युद्ध लड़ने में ख़र्च करने के बजाय निर्धनता के विरुद्ध लड़ाई में निवेश करना होगा। साथ ही, पृथ्वी ...

वेब दुनिया 30 Dec 2025 9:21 pm

इंडिगो को 458.26 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस

नई दिल्ली। निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग से 458.26 करोड़ रुपए के जुर्माने का नोटिस मिला है। दिसंबर के पहले सप्ताह में बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के बाद कंपनी को केंद्रीय जीएसटी से जुड़ा यह दूसरा नोटिस है। एयरलाइंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया […] The post इंडिगो को 458.26 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 30 Dec 2025 7:14 pm

टैरिफ का स्पीड ब्रेकर भी नहीं रोक पाया भारत के तरक्की की रफ्तार, GDP अनुमान के ये आंकड़े दे रहे गवाही

अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया, रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाने की धमकी, जियो पॉलिटिकल टेंशन से शेयर बाजार पर दवाब बढ़ा. इन सब मुश्किलों के बावजूद भारत ने अपने ग्रोथ की रफ्तार को कम नहीं होने दी. भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था इस परेशानियों ने नहीं डगमगाई.

ज़ी न्यूज़ 30 Dec 2025 3:56 pm

राजस्व निरीक्षक से 18.99 लाख की ठगी:बुलंदशहर में ऑनलाइन निवेश के झांसे में गंवाए रुपये

बुलंदशहर में खुर्जा नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक कपिल शेखर ऑनलाइन निवेश के नाम पर 18.99 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुए हैं। साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कपिल शेखर ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन बिजनेस और शेयर मार्केट में निवेश के लिए संपर्क किया गया था। आरोप है कि नोएडा के सेक्टर-58 निवासी आकांक्षा नामक युवती ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताकर बड़े मुनाफे का लालच दिया। युवती ने विश्वास में लेकर कपिल शेखर से अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली। काफी समय बीतने के बाद जब न तो कोई मुनाफा मिला और न ही जमा की गई रकम वापस हुई, तब कपिल शेखर को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि पीड़ित से ऑनलाइन माध्यम से कुल 18.99 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए गए थे। साइबर क्राइम सेल ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ठगी में संलिप्त अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 2:35 pm

सोना-चांदी में तूफानी तेजी; एमसीएक्स पर जोरदार उछाल से निवेशकों में बढ़ा भरोसा

एमसीएक्स पर मंगलवार को सोना और चांदी में जोरदार तेजी देखने को मिली। चांदी 5.48 प्रतिशत उछलकर 2,36,727 रुपये प्रति किलो और सोना 1,36,324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। वैश्विक अस्थिरता और सीमित आपूर्ति के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में इन धातुओं की मांग बनी हुई है।

प्रातःकाल 30 Dec 2025 12:41 pm

नोएडा में निवेश के नाम पर 12.50 लाख ठगे:वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर ठगों ने पहले दी फर्जी ट्रेनिंग, पांच बार में रकम कराई ट्रांसफर

ग्रेटर नोएडा निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने निवेश के बहाने 12.50 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित को वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर निवेश करने की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद उन्हें ई-23 स्टॉक मार्केट वेल्थ टिप्स नामक वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल कर लिया और एमपोलेनकैपिटल डॉटकॉम वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा लिए। झांसे में आने के बाद पीड़ित ने पहले छोटे अमाउंट में नि‌वेश किया। विश्वास होने पर पांच बार में कुल 12 लाख 50 हजार रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पुलिस को ग्रेटर नोएडा सेक्टर 1 सुपरटेक इको विलेज सोसायटी निवासी पीड़ित ने बताया कि 9 नवंबर को उन्हें वॉट्सऐप नंबर से एक व्यक्ति ने संपर्क किया। जिसने उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़ कर ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया। ठग ने खुद को एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में पहचान बताई। साथ ही डीमैट खातों के माध्यम से लाइव ट्रेडिंग में शामिल कर लिया। इसके बाद ठग ने 1 दिसंबर को वेल्थ अलायंस ग्रुप नाम का एक प्लान पेश किया। मुंबई में मीटिंग की बात भेजा फ्लाइट टिकटजिसमें सदस्यों से ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर रकम जुटाई जा रही थी। उसमें पीड़ित भी शामिल हो गया। इसके बाद पीड़ित को एमपोलेनकैपिटल डॉटकॉम वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद निवेश करने के लिए राजी कर लिया। वहीं पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए ठगों ने मुंबई में मीटिंग रखने की बात कहकर फ्लाइट टिकट वॉट्सऐप पर भेजा। झांसे में आने के बाद पीड़ित ने ठगों के खाते में रकम ट्रांसफर कर दिया। शक होने पर ग्रुप से बाहर12 दिसंबर को निवेश की रकम निकालने की कोशिश की लेकिन ठगों ने बहाने बनाकर टरका दिया। पीड़ित को शक हुआ तो तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और मामले में साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस रकम ट्रांसफर खातों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:26 am

17 साल बाद गुरुवार को नववर्ष की शुरुआत; ज्योतिषविदों के अनुसार ऊर्जा और उन्नति का वर्ष; अंकशास्त्रः नववर्ष 2026 नेतृत्व और नई शुरुआत का संकेत

अंग्रेजी नववर्ष-2026 का शुभारंभ एक जनवरी को गुरुवार से होगा। अंकशास्त्र के अनुसार वर्ष का कुल जोड़ 10 है यानी मूलांक एक होने से वर्ष के अधिपति सूर्यदेव रहेंगे। ज्योतिषविदों के मुताबिक सूर्य ऊर्जा के सबसे बड़े कारक है, जिससे आगामी वर्ष देश और समाज को नई ऊर्जा और उन्नति देने वाला रहेगा। हालांकि, मंगल और शनि के योगायोग के कारण प्राकृतिक आपदा और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहेगी। ज्योतिषाचार्य पं. दिनेश मिश्रा ने बताया कि वर्ष देश के लिए प्रगतिदायक रहेगा। अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक अनुबंध मजबूत होंगे और देश की साख बढ़ेगी। गुरु जब मार्च में मिथुन राशि में सीधी चाल में आएंगे, तब उद्योग, व्यापार और शिक्षा को लाभ मिलेगा। पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में कृषि और व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगे। शनि और राहु के प्रभाव से शेयर बाजार में में बढ़ोतरी का दौर रहेगा। जबकि चांदी के भाव में गिरावट के आसार हैं। मंगल के प्रभाव से भूमि और भवन की खरीदारी बढ़ेगी। साल के पहले दिन बनेगा चतुर्ग्रही योग ज्योतिषाचार्य पं.रामवतार मिश्र के मुताबिक नववर्ष के पहले दिन धनु राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र का चतुर्ग्रही योग बनेगा। सूर्य-चंद्र के प्रभाव से देश का यश व सेना का शौर्य बढ़ेगा और खेलों में देश का नाम रोशन होगा। जिन लोगों की कुंडली में सूर्य और मंगल अच्छी स्थिति में हैं, उन्हें विशेष लाभ मिलेगा। एक से नौ मूलांक वालों पर असर 1 कार्यक्षेत्र में उन्नति के साथ मान-सम्मान बढ़ेगा। 2 धार्मिक जनों से मिलन होगा, भाग्य उन्नति के योग बनेंगे। 3 सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, यात्रा के योग बनेंगे। 4 कार्यक्षेत्र में बाधाएं आएंगी, धन खर्च बढ़ेगा। 5 स्वजनों के सहयोग से अधूरे कार्य पूरे होंगे। 6 गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, जनहानि के योग। 7 भूमि-भवन से जुड़े अच्छे योग बनेंगे, लाभ होगा। 8 साझेदारों के साथ मनमुटाव से व्यापार की उन्नति में बाधा आएगी। 9 बुद्धि की चातुर्यता से नए कार्यों में सफलता मिलेगी, धनयोग के अच्छे योग रहेंगे। (पं. रामवतार मिश्र, सिद्धपीठ श्री फतेह बालाजी धाम)

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 4:10 am

योगी सरकार की नई आबकारी नीति से निवेश, रोजगार और राजस्व में वृद्धि

Yogi governments new excise policy: योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस साल अपने निर्णयों से आबकारी विभाग में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं। ये साल आबकारी विभाग के लिए कई बदलाव के लिए जाना जाएगा। नई आबकारी नीति ने विभाग की पूरी कार्यप्रणाली को तकनीक आधारित और ...

वेब दुनिया 29 Dec 2025 8:04 pm

स्वर्ण वित्त कंपनियों के शेयरों में तूफ़ानी गिरावट; निवेशकों की चिंता बढ़ी

29 दिसंबर को सोने की कीमतों में गिरावट के चलते मनप्पुरम फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस और IIFL फाइनेंस के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सोने के वायदा भाव और राजनीतिक घटनाक्रम ने भी निवेशकों की चिंता बढ़ाई।

प्रातःकाल 29 Dec 2025 4:53 pm

रेंज बाउंड रहा शेयर बाजार, स्टॉक्स के रिटर्न ने किया निराश, 2026 में क्या पूरी होगी निवेशकों की उम्मीद?

Share Market 2025 : 2024 में भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों के जितना रिटर्न दिया 2025 उतना ही निराशाजनक रहा। इस वर्ष विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से जमकर निकासी की। हालांकि घरेलू निवेशकों ने बाजार को संभालने में पूरा जोर लगा दिया। नतीजतन ...

ज़ी न्यूज़ 29 Dec 2025 3:21 pm

Share Market Down: साल 2025 के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार की खराब शुरुआत, 'विदेशी मेहमानों' की बदौलत सेंसेक्स 500 अंक टूटा

साल 2025 का आखिरी हफ्ता चल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिल रही है. साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसल गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर गिरावट दर्ज की.

ज़ी न्यूज़ 29 Dec 2025 12:53 pm

नोएडा में निवेश के नाम पर ठगे 33 लाख:वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा , ट्रेनिंग दी, 9 बार में ट्रांसफर कराई रकम, फिर तोड़ा संपर्क

साइबर अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक व्यक्ति को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 33 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित को 28 अक्टूबर को ई-एक्सीलेंट मार्केट स्ट्रैटजी इन्फॉर्मेशन नाम के वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल कर लिया गया। जिसमें नादिर वर्मा नाम का ठग ने खुद को भारतीय और अमेरिकी शेयर मार्केट एक्सपर्ट के रूप में पहचान बताई। साथ ही पीड़ित को ग्रुप में ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें पजेना इन्वेस्टमेंट नामक एक एप्लिकेशन पर रजिस्ट्रेशन करा लिया। झांसे में आने के बाद व्यक्ति ने खुद और पत्नी के नाम पर दो अकाउंट शुरू कर 9 से अधिक बार में 33 लाख रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिया। वहीं पीड़ित ने रुपए निकालने की कोशिश की तो ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। वाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा पुलिस को अतुल कुमार जैन ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16बी राधा स्काई गार्डन्स में रहते हैं। उनके पिता रेलवे से रिटायर्ड अधिकारी हैं। इसी साल 28 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने उन्हें वॉट्सऐप पर मैसेज किया। जिसने खुद का नाम नादिर वर्मा बताया और भारतीय और अमेरिकी शेयर मार्केट का एक्सपर्ट होने की बात कही। इसके बाद पीड़ित को ठग ने 200 सदस्य वाले वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल कर लिया। झांसे में लेकर 45 मेंबर वाले ग्रुप में शामिल कुछ दिन बाद ठग ने दावा किया कि वह लगभग 40 बड़े निवेशकों का एक विशेष निवेश क्लब चलाता है। जिसमें भारतीय और अमेरिकी का शेयर बाजार खुलने से पहले के घंटों के दौरान निवेश किए जाते हैं। झांसे में लेने के बाद ठग ने उन्हें 45 मेंबर वाले क्लब में शामिल कर लिया और एक पनेजा एप्लिकेशन पर रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। पीड़ित ने खुद के नाम और अपनी पत्नी के नाम पर दो अकाउंट शुरू किए थे। जिसमें 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक 33 लाख रुपए निवेश किए। एक लाख रुपए निकाले 12 दिसंबर को मुनाफे की रकम 1 लाख रुपए निकाले। जिसे ठगों ने आसानी से विड्राल करने दिया। इसके बाद पीड़ित ने 14 दिसंबर को और रकम निकालने की पेशकश तो ठगों ने कोई जवाब नहीं दिया। साथ ही ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। पीड़ित ने तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। मामले में साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 29 Dec 2025 6:26 am

फैक्ट्री में काम करेंगे इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट:फोल्डेबल आईफोन की भी उम्मीद; 2026 के इकोनॉमी-टेक के बड़े इवेंट

इस साल फैक्ट्री में काम करने के लिए बनाए गए इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट का डिस्प्ले होगा। एपल के फोल्डेबल फोन्स की लॉन्चिंग भी हो सकती है। ग्लोबल इकोनॉमी की दिशा तय करने वाली बड़ी मीटिंग्स भी होंगी। 2026 के टेक और बिजनेस के 10 बड़े इवेंट... --------------------------------------------- नए साल की कवरेज में 30 दिसंबर, यानी मंगलवार को पढ़िए... मैदान पर रोते दिखे विराट कोहली: नीले ड्रम में पति की लाश छिपाने वाली मुस्कान, तीन बड़ी भगदड़, 25 तस्वीरों में देखिए 2025 का भारत -------------------------------------------- ये खबर भी पढ़े... 1. सोने में इस साल 1 लाख पर 80 हजार मुनाफा:2026 में गोल्ड, शेयर, प्रॉपर्टी में 15% तक रिटर्न की उम्मीद; कहां करें निवेश इस साल सोने ने 1 लाख रुपए के निवेश को करीब 1.80 लाख बना दिया। यहां, 80% रिटर्न मिला। वहीं शेयर बाजार 1 लाख का निवेश करीब 1.11 लाख ही बना। इसमें 11% रिटर्न मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2026 में सोना, शेयर और प्रॉपर्टी में 12 से 15% तक रिटर्न मिल सकता है। यानी, 1 लाख के निवेश पर करीब 15 हजार मुनाफा हो सकता है। पूरी खबर पढ़े... 2. 31 दिसंबर तक निपटा लें 4 काम:आधार-पैन लिंक के लिए आखिरी 5 दिन; गाड़ी खरीदें, स्मॉल सेविंग्स शुरू करें इस महीने के आखिर यानी, 31 दिसंबर तक गाड़ी खरीदने का अच्छा मौका है। क्योंकि 1 जनवरी से कंपनियां दाम बढ़ाने वाली हैं। वहीं छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें भी घट सकती हैं। इसलिए अभी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है। पूरी खबर पढ़े...

दैनिक भास्कर 29 Dec 2025 4:51 am

क्लाउड निवेश के नाम पर 60 लाख से ज्यादा की ठगी, वुइनौ ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज

लुधियाना | क्लाउड स्टोरेज में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 60 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वुइनौ ग्रुप ऑफ कंपनियों और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। मामला सामने आने के बाद शहर के कई निवेशकों में भी चिंता बढ़ गई है। शिकायतकर्ता शाम लाल, निवासी सेक्टर 32-ए, चंडीगढ़ रोड ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें वुइनौ मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जीबाइट इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड और जीबाइट रेंटल प्लेनेट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने क्लाउड स्टोरेज सर्वर में निवेश का प्रस्ताव दिया था। उन्हें बताया गया कि “क्लाउड पार्टिकल” नाम के डेटा सर्वर खरीदने पर कंपनी उन्हें लंबे समय तक तय मासिक किराया देगी और यह निवेश पूरी तरह सुरक्षित है। थाना डिवीजन-7 में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 316(2), 318(4) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जीरकपुर में दिखाया था डेटा सेंटर शिकायत के अनुसार, वुइनौ ग्रुप के सीईओ सुखविंदर सिंह खरड़, उनकी पत्नी डिंपल खरड़ और अन्य सहयोगियों ने निवेशकों को जीरकपुर स्थित डेटा सेंटर दिखाकर भरोसा दिलाया। आरोप है कि कंपनी ने दावा किया कि उनके पास बड़े पैमाने पर डेटा स्टोरेज क्षमता है और सर्वर को दूसरी कंपनियों को किराए पर देकर निवेशकों को हर महीने मोटा रिटर्न दिया जाएगा। इसी भरोसे में शिकायतकर्ता और उनके परिवार ने अलग-अलग खातों से कुल करीब 60 लाख 22 हजार 983 रुपए कंपनी में निवेश किए। शुरुआत में कुछ महीनों तक किराए के नाम पर रकम उनके खातों में आई, लेकिन बाद में भुगतान पूरी तरह बंद हो गया। जब निवेशकों ने संपर्क करने की कोशिश की तो कंपनी के दफ्तर बंद मिले और आरोपी बताए गए पते छोड़कर फरार पाए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रवर्तन निदेशालय पहले ही वुइनौ ग्रुप पर हजारों करोड़ के पोंजी स्कीम जैसे निवेश घोटाले की जांच कर रहा है।

दैनिक भास्कर 28 Dec 2025 4:00 am

Numerology Horoscope: साप्ताहिक अंक राशिफल 29 दिसंबर से 4 जनवरी 2026: आपकी जिंदगी के अहम मोड़ पर अंक शास्त्र की भविष्यवाणी

Weekly Numerology Horoscope: वर्ष 2026 का प्रारंभ गुरुवार से हो रहा है जो की देवगुरु है अतः यह वर्ष हर दृष्टि से 2025 की अपेक्षा अच्छा जाने की संभावना है। इस वर्ष मूल्यवान धातुओ और शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। प्रचंड गर्मी होने की प्रबल ...

वेब दुनिया 27 Dec 2025 10:55 am

फतेहाबाद के युवक से 23.89 लाख हड़पे:शेयर मार्केट में मुनाफे का दिया लालच; वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ फोटो-मैसेज भेजे

फतेहाबाद जिले के युवक के साथ शेयर मार्केट में पैसा लगवा कर अच्छा मुनाफा देने के नाम पर फ्रॉड हो गया। युवक के 23 लाख 89 हजार रुपए हड़प लिए गए हैं। मोटे मुनाफे के लालच में फंसे युवक ने फ्रॉड का पता लगने के बाद पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा, फिर मैसेज-फोटो भेजे पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद शहर की ठाकर बस्ती निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करता है। 20-21 नवंबर को उसको वॉट्सऐप ग्रुप ए48 नादिर वर्मा लर्निंग नॉलेज एंड बुक रिलीज से जोड़ दिया गया। इसमें शेयर बाजार इन्वेस्टमेंट से संबंधित मैसेज व फोटोज आते रहे। सबसे पहले 3 दिसंबर को भेजे 50 हजार रुपए प्रदीप कुमार के अनुसार, वह रोज उस ग्रुप में आई शेयर बाजार की फोटोज व उनके दिए हुए लैसन प्लान की क्लास लगाता था। ग्रुप में बार-बार उनके द्वारा कहा जाता था कि आप शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करोगे तो आपको फायदा होगा। उसने उनके द्वारा दिए गए ग्रुप के माध्यम से शेयर बाजार में 3 दिसंबर को 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिर उनके द्वारा रोज अलग-अलग इन्वेस्टमेंट के तरीके आते थे। उनके द्वारा हमारी अलग अलग प्रकार की रुपए इन्वेस्टमेंट करने की टीमें बना दी गई थी। इसके बाद उसे एक ऐप ORLBMLLC से जोड़ दिया गया, जो शेयर बाजार का मुनाफा दिखाती गई। इससे वह लालच में आता गया। एक बार खाते में आए 1800 रुपए इस ऐप से 3 दिसंबर को उसने 1800 रुपए अपने खाते में भेजे, इससे उसे लगा कि पैसे निकल रहे हैं, मुनाफा हो रहा है। फिर बार-बार पैसे भेजता रहा। 4 दिसंबर को 95 हजार, 5 दिसंबर को 43 हजार रुपए, 5 दिसंबर को 7 हजार, 9 दिसंबर को 55 हजार रुपए भेजे। ऐप उसे हमेशा मुनाफा दिखाती गई और वह पैसे लगाता गया। उसने कभी भी पैसे निकालने की नहीं सोची। मां व भाई के खाते से भी भेजे 5-5 लाख प्रदीप ने बताया कि फिर 10 दिसंबर को अपनी मां के खाते से पांच लाख रुपए भेज दिए। 18 दिसंबर को सिटी होमलेंड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के खाते में साढ़े सात लाख रुपए भेज दिए। 20 दिसंबर को फिर से सिटी होमलेंड के खाते में 3 लाख 89 हजार रुपए भेज दिए। 20 दिसंबर को अपने भाई अक्षय के खाते से पांच लाख और भेज दिए। इस तरह उसने 23 लाख 89 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद उसे पता लगा कि उसके खाते में कोई भी पैसा नहीं आया है, तब उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता लगा। फिर उसने ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद साइबर थाने में भी शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 6:51 am

कीमत का नया रिकॉर्ड; साल की दूसरी बड़ी तेजी से चांदी 2.36 लाख रुपए किलो के करीब पहुंची

ग्लोबल मार्केट में कीमत रिकॉर्ड स्तर पर होने से शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी साल की दूसरी बड़ी तेजी के साथ 2,35,900 रुपए प्रति किलोग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। एक ही दिन में चांदी में 9,600 रुपए प्रति किलोग्राम का उछाल रहा। इससे पहले 13 अक्टूबर को चांदी 10,000 रुपए महंगी हुई थी। इस साल तीसरी बार चांदी के भाव एक दिन में 9 से 10 हजार रुपए तक बढ़े हैं। उधर, शुद्ध सोना 900 तथा 22 कैरेट सोना 800 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में फरवरी डिलीवरी सोना 58.90 डॉलर बढ़कर 4561.70 डॉलर तथा मार्च डिलीवरी चांदी 3.365 डॉलर तेजी से 75.050 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, चीन में निर्यात को प्रतिबंधित करने के बाद ग्लोबल मार्केट में चांदी की सप्लाई घट गई है, जबकि आैद्योगिक मांग लगातार बढ़ रही है। कुछ बड़ी इलेक्टॉनिक कंपनियां चांदी की खरीद कर रही है। इससे चांदी के भावों में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। उधर इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में शुक्रवार को चांदी गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 13,117 रुपए चढ़कर 2,32,100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। यह इसकी अभी तक की एक दिन की सबसे बड़ी उछाल है। हालांकि शाम को चांदी 9,124 रुपए की बढ़त के साथ 2,28,107 रुपए किलो के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुई। इससे पहले 01 दिसंबर को चांदी में 10,821 रुपए और 30 अक्टूबर को 10,825 रुपए किलो की तेजी आई थी। शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 1,329 रुपए उछलकर 1,37,956 रु. प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। 22 कैरेट (जेवराती) सोना भी 1,218 रु. बढ़कर 1,26,362 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 235.9 चांदी रिफाइनरी 235.4 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 14,130 रुपए, सोना जेवराती 13,210 तथा वापसी 12,910 रुपए प्रति ग्राम। अब कॉपर भी सोने-चांदी की राह पर, इस साल 58% से ज्यादा चढ़ा सोने-चांदी की तर्ज पर कॉपर भी इस साल 58% से ज्यादा चढ़ चुका है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कॉपर की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ रही है। वहीं सप्लाई कम है। ऐसे में अगले साल कॉपर में 40% से ज्यादा की तेजी आ सकती है। आम निवेशकों के लिए एमसीएक्स डेरिवेटिव्स के अलावा शेयर बाजार में मेटल कंपनियों में निवेश फायदेमंद हो सकता है। हिंदुस्तान कॉपर के शेयर ने इस साल में दिया 92.5% रिटर्न कंपनी 6 महीने में एक साल में हिंदुस्तान कॉपर 75.04% 92.51% हिंडाल्को 26.41% 47.23% वेदांता 31.94% 35.22% (आंकड़े शुक्रवार के स्रोत- बीएसई) तारीख सोना रिटर्न चांदी रिटर्न 31 दिसं-21 48,083 -4% 61,280 -5% 31 दिसं-22 54,867 14% 68,092 11% 31 दिसं-23 63,246 15% 73,395 8% 31 दिसं-24 76,162 20% 86,017 17% 26 दिसं-25 1,37,956 81% 2,28,107 165% सोना रु. प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपए प्रति किलो (स्रोत: आईबीजेए) बीते 5 साल में 2025 में मिला सबसे बंपर रिटर्न चांदी का औद्योगिक इस्तेमाल ज्यादा: सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो इंडस्ट्री, इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) और मेडिकल आदि। इन औद्योगिक क्षेत्रों की बढ़ती डिमांड और सप्लाई कम होने की वजह से इसमें तेजी बने रहने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 4:08 am

फेसबुक पर दोस्ती, फिर क्रिप्टो निवेश का जाल:इंदौर में युवक से 8 लाख की साइबर ठगी, 42 लाख मुनाफे का दिखाया लालच

इंदौर में एक युवक फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद संगठित साइबर ठगी का शिकार हो गया। करीब एक माह तक बातचीत का भरोसा बनाने के बाद ठगों ने उसे क्रिप्टो करेंसी USDT में निवेश के नाम पर जाल में फंसा लिया और लाखों रुपए हड़प लिए। राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने पीड़ित नीरज भागवत, निवासी शिव सागर कॉलोनी की शिकायत पर सुनीता कुमारी सहित अन्य अज्ञात खाताधारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे शुरू हुआ ठगी का खेल नीरज प्राइवेट नौकरी करते हैं। अगस्त माह में सुनीता नाम की युवती ने उन्हें फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। धीरे-धीरे बातचीत फेसबुक मैसेंजर से व्हाट्सएप तक पहुंची। एक महीने की चैटिंग के बाद सुनीता ने उन्हें USDT में निवेश का प्रस्ताव दिया और एक कंपनी का लिंक भेजा। लिंक के जरिए नीरज की एक आईडी बनाई गई, जहां बलवीर नामक व्यक्ति उनसे संपर्क में आया। पहले मुनाफा, फिर लालच पहली बार नीरज से 15 हजार रुपए निवेश करवाए गए, जिसमें उन्हें 2500 रुपए का मुनाफा दिखाया गया। इससे भरोसा बढ़ा। इसके बाद बलवीर ने ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर एक नया लिंक भेजा और नया एग्रीमेंट करवाया। फिर नीरज से 21 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए। बलवीर को 13 हजार रुपए कमीशन देने के बाद नीरज के खाते में 62 हजार रुपए का प्रॉफिट दिखाया गया। 5 दिन की ट्रेडिंग और ठगी की असली चाल इसके बाद ठगों ने 5 दिन की ट्रेडिंग कराने की बात कही। चौथे दिन तक मुनाफा न होने पर नीरज ने ट्रेडिंग छोड़ने की इच्छा जताई। इस पर ठगों ने कहा कि कंपनी की शर्त के अनुसार ट्रेडिंग छोड़ने पर पहले मिले मुनाफे का 50% पेनल्टी लगेगा। आखिरी दिन नीरज के अकाउंट में 42 लाख रुपए का प्रॉफिट दिखाया गया, लेकिन इसे निकालने के लिए पहले 30% कमीशन यानी करीब 12 लाख रुपए जमा करने की मांग कर दी गई। शक हुआ, तो फ्रीज कर दिया अकाउंट तब नीरज को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उनका ट्रेडिंग अकाउंट फ्रीज कर दिया। नीरज के अनुसार, पांच दिन की इस पूरी प्रक्रिया में उनसे करीब 8 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए गए। पुलिस जांच में जुटी पीड़ित ने साइबर सेल और राजेन्द्र नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच के बाद बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।

दैनिक भास्कर 26 Dec 2025 3:48 pm

वैश्विक तनाव के बीच सरकारी नीतियों से भारतीय शेयर बाजार पर बढ़ा निवेशकों का भरोसा : मार्केट एक्सपर्ट्स

भारत का आईपीओ बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। वर्ष 2025 में अब तक 365 से अधिक आईपीओ के माध्यम से करीब 1.95 लाख करोड़ रुपए जुटाए जा चुके हैं

देशबन्धु 26 Dec 2025 7:50 am

फरीदाबाद में जयपुर का डॉक्टर समेत 4 गिरफ्तार:टेलीग्राम से महिला को फंसाया, फॉरेक्स निवेश के नाम पर साढ़े 3 लाख हड़पे

फरीदाबाद में ऑनलाइन फॉरेक्स निवेश के नाम पर एक महिला से साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर, उसके मेडिकल संचालक भाई और उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी जयपुर के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 3 आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी डॉक्टर को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पहले जानिए पूरा मामला अब जानिए कैसे हुआ खुलासा पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस ठगी के पीछे जयपुर निवासी दीपक, यश, लोकेश और सुजान सिंह का गिरोह काम कर रहा था। दीपक बीएमएस डॉक्टर है, जबकि उसका भाई यश मेडिकल स्टोर का संचालक है। पूछताछ में सामने आया कि दीपक और यश ने सुजान सिंह के नाम से एक बैंक खाता खुलवाया था, लेकिन खाते में यश की फोटो बैंक में दी गई थी। इसके बाद यह खाता आरोपी लोकेश को सौंप दिया गया। लोकेश इस बैंक खाते को ऑपरेट करता था। खाते में जो भी ठगी की रकम आती थी, उसमें से वह अपना कमीशन निकाल लेता था और बाकी राशि को यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) में कन्वर्ट कर अन्य ठगों तक पहुंचा देता था। पुलिस के अनुसार लोकेश और सुजान, यश के करीबी दोस्त हैं और सभी मिलकर इस ठगी को अंजाम दे रहे थे। मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह का कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 दिसंबर को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लोकेश, यश और सुजान सिंह को कोर्ट में आज पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी दीपक को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी के नेटवर्क, अन्य खातों और संभावित पीड़ितों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 7:06 pm

8 रुपए लाख निवेश विवाद में शोरूम संचालक को पीटा:पीड़ित को बुलाकर लोहे के पंच से किया वार, निवेश का पैसा डूबा तो की मारपीट

भिलाई-3 में निवेश के नाम पर हुए पैसे के लेन-देन के विवाद में एक स्कूटी शोरूम संचालक के साथ सरेआम मारपीट की गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने निवेश में हुए नुकसान के बाद भी आरोपियों को 16 लाख रुपए चुका दिए थे, लेकिन फिर भी वे उससे लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। 23 दिसंबर की शाम पीड़ित को सिरसा गेट के पास बुलाकर आरोपियों ने उसे गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए हमला किया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मिंटू कुमार झा ने बताया कि वह विश्वबैंक कॉलोनी, भिलाई-3 का निवासी है और दुर्ग में माधव ऑटो मोबाइल नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटी का शोरूम चलाता है। लगभग एक साल पहले बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी उसका पुराना परिचित एस. शिवशेखर राव उसके शोरूम आया। बातचीत के दौरान उसने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मिंटू से पैसे निवेश कराने की बात कही। इसके बाद, शिवशेखर के परिचित गणेश अन्ना ने 8 लाख रुपये निवेश के लिए दिए, जिन्हें मिंटू ने साहस इंफ्राटेक कंपनी, बिलासपुर में निवेश करवा दिया। मुलाकात के बहाने बुलाकर किया हमला पीड़ित के मुताबिक 23 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे गणेश अन्ना और एस. शिवशेखर राव ने फोन कर सिरसा गेट, भिलाई-3 के पास मिलने के लिए बुलाया। रायपुर से लौटते समय वह वहां रुका। मौके पर गणेश अन्ना, शिवशेखर राव के साथ उनका एक और साथी मौजूद था। तीनों ने मिलते ही पैसों की मांग शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने शांति से बैठकर बात करने और अपने पिता को बुलाने की बात कही, तो गणेश अन्ना भड़क गया। आरोप है कि उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ में पहने लोहे के पंच से पीड़ित की नाक और आंख के पास वार कर दिया। इसके बाद शिवशेखर राव और अन्य व्यक्ति ने भी हाथ-मुक्कों से मारपीट की। हमले में पीड़ित मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। कुछ समय में ही बंद हो गई थी कंपनीपीड़ित के अनुसार पैसे देते समय गणेश अन्ना ने सुरक्षा के तौर पर 5-5 और 6 लाख रुपए के दो चेक, कुल 11 लाख रुपए के उसे दिए थे। कुछ समय बाद कंपनी बंद हो गई, जिससे पूरा निवेश डूब गया। इसके बावजूद गणेश अन्ना और शिवशेखर राव लगातार पैसों की मांग करते रहे। पीड़ित का दावा है कि उसने किस्तों में अब तक करीब 16 लाख रुपए उन्हें दे दिए, फिर भी दबाव और धमकियां बंद नहीं हुई। अस्पताल में पहुंचे, डॉक्टरों ने एक्स-रे करने की दी सलाहघटना से पहले पीड़ित ने अपने पिता लल्लन झा को फोन कर बुलाया था। वे भाई अविनाश के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को थाने ले गए। पुलिस ने स्थिति गंभीर देख उसे शासकीय अस्पताल सुपेला भेजा। रात होने के कारण डॉक्टरों ने सिर में चोट का एक्स-रे और नाक की जांच की सलाह दी। इसके बाद अगले दिन पीड़ित ने शासकीय अस्पताल दुर्ग में जांच कराई। मारपीट में पीड़ित की दाहिनी आंख के नीचे, नाक में, सिर के पीछे और बाएं हाथ की कोहनी के पास चोटें आई हैं। पीड़ित का कहना है कि घटना को आसपास मौजूद लोगों ने भी देखा है। उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Dec 2025 6:44 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am