SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

25    C

डिजिटल समाचार स्रोत

Tata Investment के शेयर्स हुए 200 पार; निवेशक हुए रोमांचित

टाटा स्टील के Q2 नतीजे धमाकेदार: PAT 319% उछलकर 3,183 करोड़, रेवेन्यू 58,689 करोड़। शेयर 181.5 रुपये पर 1.7% ऊपर; एक्सपर्ट्स बुलिश—मॉर्गन स्टेनली, जेफरीज 200 रुपये टारगेट। भारतीय कारोबार चमका, EBITDA 8,255 करोड़। स्टील सेक्टर में नई उम्मीदें!

प्रातःकाल 13 Nov 2025 3:42 pm

Gold-Silver Rate Update: फिर हुई सर्राफा बाजार में हलचल, निवेशकों की लौटी राहत

भारतीय बाजार में सोने और चांदी के दामों में हल्की बढ़त दर्ज की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक मांग, डॉलर की कमजोरी और त्योहारी खरीदारी के चलते आने वाले दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव संभव है।

प्रातःकाल 13 Nov 2025 3:35 pm

गोरखपुर मंडल में चल रही GBC की तैयारी:अक्टूबर तक ही 3226 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लग चुकी है मुहर

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के पांचवें संस्करण (GBC 5.O) की तैयारी गोरखपुर मंडल में जोर-शोर से चल रही है। हर जिले के लिए लक्ष्य तय किया गया है। अक्टूबर महीने तक इन जिलों में लगभग 3226 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को मंजूरी भी मिल चुकी है। इंवेस्ट यूपी के पास यह आंकड़ा भेज दिया गया है। अभी तक प्रदेश स्तर पर इस आयोजन की तिथि तय नहीं हुई। तब तक और भी निवेश प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है।गोरखपुर मंडल की बात करें तो सबसे ज्यादा निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्य गोरखपुर जिले को मिला है। अक्टूबर तक इस जिले में 2590 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की सहमति मिल चुकी है। इसी तरह महराजगंज में 1000 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। यहां भी 255 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारने की तैयारी पूरी हो गई है। बात कुशीनगर की करें तो यहां 1200 करोड़ रुपये का निवेश होना है। अभी तक यहां केवल 122 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की सहमति बनी है। देवरिया में 1500 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है। यहां 259 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी मिल चुकी है। गीडा में 6000 करोड़ के निवेश धरातल पर उतरने को तैयारगोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को इस बार 35000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य मिला है। पिछले साल की तुलना में यह 4 गुना अधिक है। इसे पूरा करने में गीडा प्रबंधन जुटा है। अभी तक यहां लगभग 6000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की मंजूरी मिल चुकी है। इंवेस्ट यूपी के जरिए भी यहां कुछ निवेश होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इंवेस्ट यूपी के जरिए गोरखपुर में जल्द ही किसी बड़े निवेश की घोषणा हो सकती है। 2000 करोड़ का निवेश कराएगा जीडीएगोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से इस GBC के जरिए 2000 करोड़ का निवेश कराने की तैयारी है। इसको लेकर खाका तैयार किया गया है। हर उस आवेदक से बात की जा रही है, जिन्होंने 400 वर्ग मीटर या इससे बड़ा मानचित्र पास कराया है। उनसे काम शुरु करने को कहा जा रहा है। साथ ही कितनी लागत लगाएंगे, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। इसमें कांप्लेक्स, होटल, अपार्टमेंट जैसे निवेश शामिल हैं। गैलेंट ग्रुप की ओर से ही 600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। इसके साथ ही गरुण कंस्ट्रक्शन की ओर से भी निवेश की तैयारी है। रेलवे डेवलपमेंट अथारिटी की जमीन पर हो रहे निर्माण को भी इस GBC में शामिल किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:01 pm

Share Market: गिरने के बाद सेंसेक्स ने किया बाउंस बैक, तेजी के साथ बढ़ा बाजार, मेटल स्टॉक्स बने बाजीगर

लगातार चौथे दिन बाजार तेजी के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी आई है. मामूली गिरावट के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स ने बाउंस बैक किया. सेंसेक्स ने 350 अंकों की बढ़त हासिल की औप Nifty 26,000 अंकों पर पहुंच गया. सेंसेक्स 84,827.63 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.

ज़ी न्यूज़ 13 Nov 2025 12:26 pm

Share Bazaar की मजबूत शुरुआत, Sensex 300 अंकों से ज्‍यादा उछला, Nifty में भी आई तेजी

Share Market Update News : शेयर बाजार में आज तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। शुरुआती कारोबार के दौरान दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले। सुबह सेंसेक्स 330.43 अंक की तेजी के साथ 84,796.94 अंकों पर कारोबार रहा था, वहीं ...

ज़ी न्यूज़ 13 Nov 2025 12:22 pm

क्या है फिजिक्सवाला के IPO का हाल, जानिए प्राइस बैंड, लॉट साइट और GMP

PhysicsWallah IPO news in hindi : फिजिक्सवाला के बहुप्रतीक्षित आईपीओ को निवेशकों का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। गैर संस्थापक निवेशकों के साथ ही योग्य संस्थागत निवेशकों ने भी इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। पहले दो दिनों में आईपीओ को केवल 13% सब्सक्रिप्शन मिला है। इस वजह से इसके जीएमपी में भी गिरावट दिखाई दे रही है। 10 नवंबर को एंकर निवेशकों ने इस पर दांव लगाया। वहीं, मंगलवार 11 नवंबर को यह रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया। आज इस आईपीओ में दांव लगाने का आखिरी दिन है। शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी। फिजिक्सवाला ने अपने IPO का प्राइस बैंड 103 रुपए से 109 रुपए प्रति शेयर तय किया है। इसका लॉट साइज 137 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश के लिए 14,933 रुपए खर्च करने होंगे। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक शेयर पर 10 रुपए की छूट की घोषणा भी की है। आईपीओ के माध्यम से कंपनी 3,100 करोड़ रुपए की फ्रेश इक्विटी शेयर लॉन्च कर रही है। 380 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी के विकास कार्य में खर्च होगा। ग्रे मार्केट में इसकी कीमत 1.25 रुपए हैं। गुरुवार सुबह फिजिक्सवाला आईपीओ का जीएमपी 1.25 रुपए था। शेयर का अपर प्राइस बैंड 109 रुपए है, ऐसे में लिस्टिंग पर शेयर लगभग 110.25 रुपए पर कारोबार कर सकता है। इससे निवेशकों को लगभग 1.15% का लिस्टिंग लाभ मिल सकता है। edited by : Nrapendra Gupta अस्वीकरण : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

वेब दुनिया 13 Nov 2025 12:15 pm

पीथमपुर में 950 करोड़ का निवेश करेगा टोपान समूह:सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई लगाएगा जापान का ग्रुप, सीएम से की मुलाकात

जापान की टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड मध्यप्रदेश में 950 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। टोपान समूह धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-7 में 71,200 टन सालाना क्षमता की बीओपीपी एवं सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करना चाहता है। इसको लेकर टोपान ग्रुप के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सभी निवेशकों का स्वागत है। निवेशकों को सरकार अपनी योजनाओं का लाभ देने के साथ इकाई या कारखाना स्थापित करने में सहयोग भी करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (जापानी समूह द्वारा अधिग्रहीत) के भारतीय एवं जापानी पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस कंपनी का मुख्यालय जापान एवं पंजाब में है। यह समूह करीब 950 करोड़ रुपए की लागत से धार जिले के पीथमपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र के सेक्टर-7 में करीब 71,200 टन सालाना क्षमता की बीओपीपी एवं सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करना चाहता है। यह शत-प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के रूप में होगा। इसी सिलसिले में निवेश की अग्रिम कार्यवाही के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से कम्पनी पदाधिकारियों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। कम्पनी के सीएफओ एवं होल टाइम डायरेक्टर अमित जैन, कमर्शियल हेड रितेश तिरखा, मैनेजिंग एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिरोशी सुजुकी, जनरल मैनेजर तासुकु सेना, सेक्टर स्टाफ तोमोहिरो कोमा एवं टेक्निकल एडवाइजर तोशीयुकी माकी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मध्यप्रदेश में निवेश की अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश पहली बार निवेश किया जा रहा है। कंपनी मध्यप्रदेश की निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उपलब्ध निवेश प्रोत्साहन को अधिक से अधिक प्राप्त करना चाहती है। कंपनी पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1988 में टोपान समूह की स्थापना एक भारतीय कंपनी के रूप में हुई थी, जिसे आगे चलकर जापानी समूह द्वारा अधिग्रहित किया गया। यह काम करती है कंपनीकंपनी मुख्य रूप से पैकेजिंग फिल्म, लेबल फिल्म, ग्राफिक लेमिनेशन फिल्म के निर्माण का कार्य करती है। इकाई की पंजाब स्थित विनिर्माण इकाई लगभग 45 एकड़ में स्थापित है। इस समूह का वैश्विक टर्नओवर एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए (14 बिलियन यू.एस. डॉलर) है। समूह का भारत में टर्नओवर 1500 करोड़ रुपए है। कंपनी का भारत में सिंगल लोकेशन प्लांट पंजाब में है। मध्यप्रदेश में इकाई की स्थापना के लिए औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-7 में 14 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है, जिसका प्राथमिक अवलोकन इकाई के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा चुका है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:10 am

टाटा मोटर्स के डीमर्जर का कैसे होगा फायदा, एन चंद्रशेखरन ने समझाया पूरा प्लान, कमर्शियल और पैसेंजर व्हीक्ल्स सेगमेंट में बड़ी तैयारी

टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद उसके कमर्शियल और पैसेंजर व्हीक्ल्स सेगमेंट अब अलग-अलग हो चुके हैं. आज शेयर बाजार में टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीक्लस बिजनेस की लिस्टिंग हुई.

ज़ी न्यूज़ 12 Nov 2025 10:20 pm

कोटपूतली-बहरोड में 123 एमओयू धरातल पर उतरे:63 में उत्पादन शुरू, 4698 करोड़ का निवेश, 7560 रोजगार सृजित

कोटपूतली-बहरोड कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। इसमें एमओयू के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि जिले में 340 एमओयू में से 123 धरातल पर उतर चुके हैं और 63 में उत्पादन शुरू हो गया है। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू से संबंधित भूमि प्रकरणों, कनवर्जन, बिजली आपूर्ति और एनओसी के कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को एमओयू की वन-टू-वन संपर्क कर कैटेगरी ए, बी, सी, माइल स्टोन - 1,2,3,4,5, और टास्क असाइन संबंधी अपडेट राजनिवेश पोर्टल पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमओयू धारकों को आवश्यक भूमि के लिए संबंधित क्षेत्र एवं विभाग में नियमानुसार आवेदन करने के लिए जागरूक करने को भी कहा। भू-रूपांतरण और सीएलयू पेंडेंसी का शीघ्र निस्तारण करते हुए भूमि विजिट एवं आवंटन संबंधी प्रगति भी पोर्टल पर अपडेट करने पर जोर दिया गया। जिला उद्योग अधिकारी दिलखुश मीणा ने पिछली बैठक के निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभागवार प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत कोटपूतली-बहरोड जिले में 121 एमओयू (लगभग 6280 करोड़ निवेश प्रस्तावित) हुए थे। राजनिवेश पोर्टल पर अब तक जिले में कुल 340 एमओयू किए गए हैं, जिनमें कुल प्रस्तावित निवेश लगभग 19000 करोड़ रुपए और प्रस्तावित रोजगार लगभग 65 हजार है। मीणा ने आगे बताया कि जिले में किए गए 340 एमओयू में से 197 के पास भूमि उपलब्ध हो चुकी है। इनमें से 123 एमओयू (36.17 प्रतिशत) ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुके हैं, जिनके माध्यम से 4698.05 करोड़ रुपए का निवेश जिले में हुआ है और लगभग 7560 नए रोजगार सृजित हुए हैं। इनमें से 63 एमओयू (18.52 प्रतिशत) में उत्पादन शुरू हो चुका है या वे कार्यान्वित हो चुके हैं। इसके अलावा, 74 एमओयू के लिए भूमि उपलब्ध है या प्रक्रियाधीन है, जिनके जल्द लागू होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 6:02 pm

Tata Motors CV Share Listing : लिस्टिंग डे पर टाटा मोटर्स की चमक ; मार्केट कैप 2.7 लाख करोड़ के ऊपर!

Tata Motors CV Share Listing : टाटा मोटर्स की नई कमर्शियल व्हीकल इकाई ने भारतीय शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की। शेयर ₹335 पर लिस्ट होकर 28% प्रीमियम पर पहुंचे। पैसेंजर व्हीकल्स के साथ दोनों नई इकाइयों का संयुक्त मार्केट कैप ₹2.7 लाख करोड़ पार कर गया, जिससे निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई।

प्रातःकाल 12 Nov 2025 2:32 pm

मक्सी आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव:8000 करोड़ के निवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे; प्रभारी मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

शाजापुर जिले के मक्सी में सीएम डॉ. मोहन यादव के आगामी दौरे को लेकर तैयारियां जारी है। मुख्यमंत्री 14 नवंबर को मक्सी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में आयोजित होने वाले 8000 करोड़ रुपए के निवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे भूमि पूजन, लोकार्पण, हितग्राही सामग्री वितरण, रोड शो और सिंगल क्लिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री और कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल मक्सी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। टेटवाल ने अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। जैक्सन कंपनी करेगी 8000 करोड़ का निवेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मक्सी इंडस्ट्रियल एरिया में जैक्सन कंपनी के 8000 करोड़ रुपए के निवेश से जुड़े भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह निवेश क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि मक्सी और आसपास के इलाकों की अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। भाजपा और प्रशासन जुटे तैयारियों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों स्तरों पर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से शाजापुर और उज्जैन क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव-गांव जाकर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और लोगों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 1:57 pm

डीमर्जर के बाद Tata Motors की धांसू लिस्टिंग, 28% बढ़ कर ₹335 पर लिस्ट हुआ TMCV का शेयर

टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद आज उसके कॉमर्शियल व्हीक्ल्स बिजनेस की शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई है.Tata Motors Commercial Vehicles का शेयर शेयर बाजार में 28 फीसदी के ग्रोथ के साथ लिस्ट हुआ.

ज़ी न्यूज़ 12 Nov 2025 12:52 pm

शुरुआती कारोबार में Share Bazaar में तूफानी तेजी, Sensex 600 से ज्‍यादा अंक उछला, Nifty भी 25850 के पार

Share Market Update News : भारतीय शेयर बाजारों में आज शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 600 अंकों से भी ज्‍यादा चढ़ गया, वहीं निफ्टी भी 25850 के पार निकल गया। शेयर बाजार को बिहार के एग्जिट पोल्स से भी मजबूती मिली, जिसमें ...

ज़ी न्यूज़ 12 Nov 2025 12:27 pm

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यीडा से बड़ा है गीडा का लक्ष्य:GBC में पूरा करना बड़ी चुनौती; 2000 करोड़ का निवेश धरातल पर उतारेगा GDA

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के पांचवें संस्करण (GBC 5.O) में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को मिले लक्ष्य ने सबको चौंका दिया है। गीडा को मिला 35000 करोड़ का लक्ष्य नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) से भी बड़ा है। ग्रेटर नोएडा व यीडा को 30-30 हजार करोड़ तो नोएडा को 20 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारने का लक्ष्य मिला है। पिछले साल की तुलना करें तो गीडा के लक्ष्य में लगभग 4 गुना की बढ़ोत्तरी की गई है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (IIDC) की ओर से तय किए गए इस लक्ष्य को पूरा करना गीडा के लिए बड़ी चुनौती होगी। हाल में उनके पास ऐसा कोई बड़ा निवेश प्रस्ताव नजर नहीं आ रहा, जिससे इस लक्ष्य के नजदीक पहुंचा जा सके। वहीं गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) अपने लक्ष्य को पूरा करने को लेकर आश्वस्त है। यहां 2000 करोड़ का निवेश धरातल पर उतारे की तैयारी है। हालांकि यह संभावना जताई जा रही है कि इंवेस्ट यूपी की ओर से कोई बड़ा निवेश गोरखपुर को दिया जा सकता है। यह निवेश गीडा क्षेत्र में भी होगा। रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में भी बड़े निवेश की संभावना है। गीडा प्रबंधन फिलहाल 5 से 6 हजार करोड़ तक के निवेश को धरातल पर उतारे की तैयारी कर चुका है। काफी प्रयास के बाद स्थानीय स्तर से इसे 10 हजार करोड़ तक ले जाने की संभावना है। पिछले साल गीडा का लक्ष्य 8750 करोड़ का था। अभी तय नहीं है GBC की तिथि अभी तक GBC के आयोजन की तिथि तय नहीं है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि नवंबर महीने में ही इसका आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस आयोजन में बुलाने की तैयारी है। इंवेस्ट यूपी की ओर से तिथि तय करने के साथ ही गोरखपुर में भी इसका आयोजन किया जाएगा। गोरखपुर जिले को लगभग 7000 करोड़ का लक्ष्य मिला है। जानिए गीडा के हाथ में अभी कौन से बड़े निवेश प्रस्ताव हैंइस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गीडा के पास अडानी समूह, कोका कोला की बाटलिंग कंपनी, केयान डिस्टिलरी जैसे बड़े निवेश के प्रस्ताव हैं। इनमें से कोका कोला की बाटलिंग कंपनी अमृत बाटलर्स की ओर से लगभग 1000 करोड़ का निवेश किया जाएगा। अडानी समूह भी प्रथम चरण में इतना ही निवेश कर सकती है। केयान डिस्टिलरी ने श्रेयांश कंपनी के नाम से धुरियापार में बड़ी जमीन ली है। इनकी ओर से फिलहाल लगभग 2800 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव है। इन तीनों में से अडानी व केयान धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप में अपनी इकाइयां लगाएंगे। जबकि कोका कोला का बाटलिंग प्लांट औद्योगिक गलियारे में लगाया जाएगा। इसके साथ ही कई और छोटी-छोटी इकाइयों को मिलाकर अधिक से अधिक निवेश धरातल पर उतारने की तैयारी है। GDA में फाइव स्टार होटल का भी निवेशGDA को लगभग 2000 करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी मिली है। इसकी तैयारी में प्राधिकरण जुटा है। खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना में गैलेंट समूह की ओर से लगभग 600 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। इसी तरह ताज विवांता फाइव स्टार होटल पर अलग से इसी ग्रुप द्वारा निवेश किया जा रहा है।मेडिसिटी में हास्पिटल के एक बड़े ग्रुप ने 200 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव दिया है। चंपा देवी पार्क में कन्वेंशन सेंटर से सटे मुंबई की गरुण कंपनी फाइव स्टार होटल बनाएगी। इसी तरह राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना में भी बड़ा निजी निवेश हो रहा है। 400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल से बड़ा मानचित्र पास कराने वालों से कर रहे संपर्कप्राधिकरण ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की है, जिन्होंने 400 वर्ग मीटर या इससे बड़े क्षेत्रफल पर निर्माण के लिए मानचित्र पास कराया है। ऐसे लगभग 60 लोग हैं। प्राधिकरण के अधिकारी उनको फोन करके पूछ रहे हैं कि उनका निर्माण कब शुरू होगा। हाल-फिलहाल निर्माण शुरू करने वाले लोगों के निवेश को भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की सूची में शामिल किया जाएगा। GDA के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर जो लक्ष्य मिला है, उसे पूरा करने का प्रयास है। इस दिशा में प्राधिकरण काम कर रहा है। उम्मीद है कि लगभग 2000 करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा। जानिए गोरखपुर मंडल में किसको कितना लक्ष्य मिला गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण - 35000 करोड़गोरखपुर जिला - 7000 करोड़देवरिया - 1500 करोड़कुशीनगर - 1200 करोड़महराजगंज - 1000 करोड़

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:42 am

अहमदाबाद इन्वेस्टर कनेक्ट:छत्तीसगढ़ को 33 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 15 हजार रोजगार मिलेंगे; वाडीलाल ग्रुप लगाएगा फूड प्रो​सेसिंग यूनिट

अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को 33,321 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। थर्मल पावर, ग्रीन स्टील, फार्मा, मेडिकल फूड सप्लीमेंट, सोलर सेल और सेमिकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश होगा। इससे स्थानीय स्तर पर लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। निवेश की इच्छा जताने वालों में वाडीलाल ग्रुप भी है। ग्रुप के प्रबंध निदेशक देवांशु गांधी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर राज्य में आइसक्रीम, फ्रोजन फूड और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों की इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। इसके अलावा अहमदाबाद की टोरेंट पावर लिमिटेड यहां 22,900 करोड़ से 1600 मेगावाट का थर्मल प्लांट लगाएगी। इससे 5000 लोगों को रोजगार मिलेंगे। वहीं सफायर सेमीकॉम नवा रायपुर में सेमिकंडक्टर निर्माण करेगी। इससे 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में उद्योगपतियों को बताया कि राज्य में उद्योग की स्थापना अब बेहद आसान हो गई है। सिंगल विंडो सिस्टम और नई औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों को त्वरित स्वीकृति, कर छूट और अनुदान की सुविधाएं दी जा रही हैं। राज्य में थर्मल, सोलर, हाइडल और वन आधारित उद्योगों के साथ-साथ आईटी व एआई डेटा सेंटर हब के रूप में नवा रायपुर को तेजी से विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, उद्योग सचिव रजत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक विश्वेश कुमार भी मौजूद रहे। 22 माह में मिले 7.83 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव: राज्य सरकार ने पिछले 22 महीनों के दौरान औद्योगिक नीति में 350 से अधिक सुधार किए हैं। सिंगल विंडो सिस्टम और नई औद्योगिक नीति में विशेष अनुदान और प्रोत्साहन से उद्योग स्थापित करना आसान हुआ है। परिणाम स्वरूप राज्य में अब तक 7.83 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। अहमदाबाद की ही तरह दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बस्तर और रायपुर में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट भी काफी सफल रहे। हाल ही में एनर्जी समिट में 3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए। छत्तीसगढ़ और गुजरात मिलकर बनाएंगे विकसित भारत: साय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि गुजरात देश और विश्व की अर्थव्यवस्था को गति दे रहा है। अब छत्तीसगढ़ उस रफ्तार को ऊर्जा देगा। दोनों राज्य मिलकर विकसित भारत की दिशा तय करेंगे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 4:00 am

Bihar Exit Poll: एग्जिट पोल में NDA रिटर्न, बुधवार को Sensex और Nifty कैसे देंगे रिएक्शन?

मंगलवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है और निफ्टी 25700 के स्तर के करीब बंद हुआ है. यही एक्शन बुधवार को भी देखने को मिल सकता है.

ज़ी न्यूज़ 11 Nov 2025 10:44 pm

बुजुर्ग महिला के साढ़े 3 लाख कंपनी में निवेश कराए:झाबुआ में सरकारी टीचर ने जमा कराई राशि; मांगने पर धमका रहा, कलेक्टर से शिकायत

झाबुआ कलेक्टर के पास कल्याणपुरा की एक वृद्ध महिला मणिबाई राठौर ने अपनी जीवन भर की जमा पूंजी वापस दिलाने और आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि एक सरकारी शिक्षक ने उसे बहला-फुसलाकर उसकी राशि एक कंपनी में निवेश करवा दी थी, और अब पैसे मांगने पर वह उसे धमका रहा है। मंगलवार को मणिबाई ने अपने आवेदन में बताया कि उसने कई वर्षों तक लोगों के घरों में पानी भरकर लगभग 3.50 लाख रुपए की राशि जमा की थी। कल्याणपुरा निवासी केशव बुंदेला शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षक हैं। इन्होंने उसे बहला-फुसलाकर यह पूरी राशि सहारा कंपनी में जमा करवा दी। वृद्धा का कहना है कि जब भी वह केशव बुंदेला से अपनी राशि वापस मांगती है, तो वह उसे धमकाता है और साफ शब्दों में कहता है कि पैसा नहीं मिलेगा, जो करना है कर लो। मणिबाई ने बताया कि उसने पहले भी जनसुनवाई में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे पुलिस थाने भी बुलाया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 65 वर्षीय मणिबाई ने कलेक्टर को बताया कि उसका कोई सहारा नहीं है और वह किराए के मकान में रहती है, जिसका मासिक किराया 3000 रुपए है। बढ़ती उम्र और शारीरिक अक्षमता के कारण वह अब मेहनत-मजदूरी करने में सक्षम नहीं है, और उसके भरण-पोषण का कोई साधन नहीं बचा है। दीपावली जैसे त्योहार भी उसके लिए कठिनाई भरे रहे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 7:22 pm

शिवपुरी में ऑनलाइन निवेश के नाम पर लाखों की ठगी:कंपनी चलाने वाले तीन आरोपियों पर FIR, सभी फरार

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में ऑनलाइन निवेश के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जीटी ग्लोबल ट्रैवल मार्केटिंग लिमिटेड नाम की एक फर्जी कंपनी पर निवेशकों को ज्यादा ब्याज और मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। रेल्वे स्टेशन रोड निवासी दुर्गेश ओझा सहित दर्जनों लोगों ने मंगलवार को कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी दुर्गेश ओझा ने पुलिस को बताया कि करीब ढाई माह पहले लक्ष्मीनारायण धाकड़, राजू धाकड़ और वीरेन्द्र उर्फ वीरू धाकड़ ने उनकी दुकान किराए पर ली थी। इन तीनों ने यहां जीटी कंपनी का कार्यालय खोला। इसके बाद उन्होंने प्रचार-प्रसार कर इलाके के लोगों को कम पैसे में ज्यादा रिटर्न का झांसा दिया। आरोपियों ने निवेशकों को अलग-अलग रकम पर दैनिक कमाई का लालच दिया था। इसमें 1,800 रुपए की आईडी पर प्रतिदिन 60 रुपए, 5,300 रुपए की आईडी पर प्रतिदिन 180 रुपए, 16,800 रुपए की आईडी पर प्रतिदिन 608 रुपए और 47,200 रुपए की आईडी पर प्रतिदिन 1,800 रुपए मिलने का दावा किया गया था। शिकायतकर्ताओं ने लिंक के माध्यम से मोबाइल और फोनपे के जरिए रकम जमा की। कुछ समय बाद यह लिंक बंद हो गई और आरोपी फरार हो गए। दुर्गेश ओझा और उनके परिवार के सदस्यों से ही 1,83,900 रुपए की ठगी की गई है। अन्य कई निवेशकों से भी इसी तरह लाखों रुपए ऐंठे गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लक्ष्मीनारायण धाकड़, राजू धाकड़ और वीरेन्द्र उर्फ वीरू धाकड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 5:58 pm

Digital Gold: ऑनलाइन सोने में निवेश का आधुनिक विकल्प और इसके फायदे‑नुकसान

डिजिटल गोल्ड निवेश एक आधुनिक और ऑनलाइन माध्यम से सोने में हिस्सेदारी का विकल्प है। यह सुलभ, लिक्विड और रियल‑टाइम प्राइस पर खरीद‑बिक्री की सुविधा देता है, लेकिन अनियंत्रित प्लेटफॉर्म पर जोखिम भी मौजूद हैं। सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर ही निवेश करना लाभकारी है।

प्रातःकाल 11 Nov 2025 5:19 pm

SEBI का अलर्ट : अनियंत्रित डिजिटल गोल्ड में निवेश से बचें, E-Gold हो सकता है खतरनाक

सेबी ने डिजिटल गोल्ड निवेश पर चेतावनी जारी की है। यह स्पष्ट किया गया कि डिजिटल गोल्ड उत्पाद विनियमित नहीं हैं और इनमें निवेश जोखिमपूर्ण है। निवेशक प्लेटफॉर्म की मान्यता, भंडारण प्रमाण और विनियामक विकल्पों की जांच के बाद ही निवेश करें।

प्रातःकाल 11 Nov 2025 4:55 pm

Groww IPO Allotment Status : Groww IPO का आज होगा मेगा अलॉटमेंट डिस्क्लोज़; जानें कहां और कैसे चेक करें स्टेटस

Groww IPO Allotment Status : Groww IPO के ₹6,632 करोड़ के मेगा इश्यू का आवंटन आज घोषित किया जा रहा है। निवेशक एनएसई, बीएसई और MUFG Intime India की वेबसाइट पर अपना स्टेटस जांच सकते हैं। इस आईपीओ को 17.60 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन मिला है। जानें कैसे चेक करें अलॉटमेंट और क्या है इस IPO का आगे का सफर।

प्रातःकाल 11 Nov 2025 3:38 pm

बैंक, इंश्योरेंस, तेल, गैस...'विदेशी मेहमानों' ने इन सेक्टर्स में जमकर लगाया पैसा, 130 करोड़ डॉलर का लगाया दांव, FMCG से निकाली पूंजी

तमाम उठापटक के बीच विदेशी निवेशकों की बाजार में वापसी हो गई है. विदेशी निवेशक बाजार में खूब पैसा लगा रहे हैं. अगर सिर्फ अक्टूबर महीने के आंकड़े को देखें तो विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय शेयर बाजार में जोरदार वापसी करते हुए 130 करोड़ रुपये लगा दिए.

ज़ी न्यूज़ 11 Nov 2025 2:39 pm

फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर में निवेशकों से होगी वन-ऑन-वन चर्चा

छत्तीसगढ़ के उद्योग और वाणिज्य विभाग का इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम मंगलवार को अहमदाबाद में होगा। इसका उद्देश्य गुजरात के औद्योगिक समुदाय के साथ प्रदेश में निवेश साझेदारी को मजबूत करना और नए निवेश अवसरों को आकर्षित करना है। इसके लिए प्रदेश के अधिकारी टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, फार्मा, फूड टेक्नोलॉजी-प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं, प्रोत्साहन योजनाओं और लॉजिस्टिक्स सुविधाओं पर निवेशकों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे। इससे पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बस्तर और रायपुर में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम निवेश प्रस्ताव के लिहाज से काफी सफल रहे हैं। पिछले डेढ़ साल के भीतर छत्तीसगढ़ को 7.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। अफसरों-निवेशकों की बिजनेस मीटिंग समारोह का मुख्य आकर्षण वन-ऑन-वन बिजनेस मीटिंग होगी। इसमें निवेशक सीधे सरकारी प्रतिनिधियों से संवाद कर सकेंगे। राज्य सरकार की ओर से प्रमुख निवेशकों को इनविटेशन टू इन्वेस्ट लेटर भी दिया जाएगा। इससे औद्योगिक परियोजनाओं की स्वीकृति प्रक्रिया को और सुगम बनाया जा सके। साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ के बढ़ते औद्योगिक इकोसिस्टम, प्रगतिशील नीतियों और निवेशक-अनुकूल वातावरण की जानकारी दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में निवेशकों को बढ़ रहीं सुविधाएं

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 4:00 am

सोने-चांदी के उछले दाम से मचा बाजार में बवाल; निवेशकों में मंथन शुरू!

अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और यूएस फेडरल रिज़र्व द्वारा संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीद से सोने-चांदी की कीमतों में तेज़ी आई है। एमसीएक्स पर सोना 1,23,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,51,000 रुपये प्रति किलो पार कर गई। जानें, क्या यह निवेश का सही समय है या इंतज़ार करना बेहतर रहेगा।

प्रातःकाल 10 Nov 2025 7:39 pm

खैरथल-तिजारा में राइजिंग राजस्थान एमओयू की प्रगति की समीक्षा:एडीएम ने निवेशकों से समन्वय कर जल्द लागू करने के निर्देश दिए, लंबित फाइलों को भी जल्द निपटाएं

खैरथल-तिजारा जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला सचिवालय खैरथल में राइजिंग राजस्थान के तहत हुए जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के दौरान किए गए समझौता ज्ञापनों (एमओयू) की प्रगति की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। समयबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ कराने पर दिया जोर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत किए गए एमओयू से संबंधित भूमि प्रकरणों, कन्वर्जन, बिजली आपूर्ति और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के कार्यों का प्राथमिकता से निपटारा किया जाए। उन्होंने निवेशकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए समयबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ करवाने पर जोर दिया। एमओयू धारकों से व्यक्तिगत संपर्क के निर्देश जाट ने संबंधित विभागों को एमओयू धारकों से व्यक्तिगत संपर्क करने का निर्देश दिया। उन्होंने राज निवेश पोर्टल पर कैटेगरी ए, बी, सी, माइलस्टोन -1, 2, 3, 4, 5 और टास्क असाइन से संबंधित अपडेट दर्ज करने को कहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने एमओयू धारकों को आवश्यक भूमि के लिए संबंधित क्षेत्र और विभाग में नियमानुसार आवेदन करने के लिए जागरूक करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने भू-रूपांतरण और सीएलयू (कन्वर्जन ऑफ लैंड यूज) की लंबित फाइलों का जल्द निपटारा करने और भूमि विजिट के साथ आवंटन संबंधी प्रगति को भी पोर्टल पर अपडेट करने को कहा। अब तक जिले में कुल 632 एमओयू दर्ज जिला सूचना अधिकारी (डीआईओ) दिलखुश मीणा ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की और विभागवार प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत जिले में 181 एमओयू हुए थे, जिनमें लगभग 10,764 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित था। राज निवेश पोर्टल पर अब तक जिले में कुल 632 एमओयू दर्ज किए गए हैं, जिनमें कुल प्रस्तावित निवेश लगभग 35,600 करोड़ रुपए और प्रस्तावित रोजगार लगभग 1,00,000 है। मीणा ने आगे बताया कि जिले में किए गए 632 एमओयू में से 205 के पास भूमि उपलब्ध हो चुकी है। इनमें से 81 एमओयू का ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुका है,जिनके माध्यम से जिले में 8,374 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और लगभग 11,300 नए रोजगार सृजित हुए हैं। इन 81 में से 27 एमओयू में उत्पादन शुरू हो चुका है या वे लागू हो चुके हैं। इसके साथ ही 124 एमओयू भूमि उपलब्ध होने या प्रक्रियाधीन होने की स्थिति में हैं, जिनके जल्द ही लागू होने की संभावना है। इस बैठक में मंडी उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग अजीत बाल्यांण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, सेक्रेटरी राजेश कर्दम, जिला शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीणा, वरिष्ठ प्रबंधक रीको यूनिट प्रथम शिवकुमार, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार, अभियंता विद्युत विभाग भीम सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 10 Nov 2025 6:40 pm

29,000 पहुंचेगा निफ्टी! गोल्डमैन सैक्स ने किया बड़ा ऐलान, भारत को मिली नई रेटिंग

गोल्डमैन सैक्स रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो वर्षों में भारत का प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) प्रीमियम, जो बाकी एशिया के मुकाबले 85–90% तक पहुंच गया था. अब घटकर लगभग 45% पर आ गया है. ये 20 साल के औसत 35% के करीब है.

ज़ी न्यूज़ 10 Nov 2025 5:15 pm

Share Market : गिरावट से उबरा बाजार, Sensex 319 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी

Share Market Update News : भारतीय शेयर बाज़ार ने आखिरकार 3 दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। सोमवार को बाजार हरे निशान में बंद हुआ। Nifty लगभग 25600 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि Sensex भी 300 से ज्यादा अंक चढ़ गया। आईटी और वित्तीय शेयरों में खरीदारी ...

ज़ी न्यूज़ 10 Nov 2025 5:05 pm

शेयर बाजार में बढ़ रही लोगों की दिलचस्पी, अक्टूबर में खुले 30 लाख डीमैट अकाउंट, दस महीनों में सबसे हाई

भले ही शेयर बाजार में रिस्क हो, भले ही स्टॉक मार्केट उठा-पटक के बीच हिचकोले खाता हो, लेकिन फटाफट धन कमाने का मौका भी होता है. कम समय में अच्छा रिटर्न लोगों को शेयर बाजार की ओर खींच रहा है. लोग शेयर बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं. डीमैट अकाउंट के ताजा आंकड़ें इसी ओर इशारा कर रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 10 Nov 2025 3:30 pm

Share Market: अमेरिका से आई खबर और झूम उठा भारत का शेयर बाजार, मेटल, फार्मा स्टॉक्स में जमकर खरीदारी

सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स खुलने के साथ ही 400 अंक चढ़ गया .

ज़ी न्यूज़ 10 Nov 2025 3:16 pm

Share Bazaar की मजबूत शुरुआत, Sensex और Nifty में आई तेजी

Share Market Update News : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 230 अंक उछलकर खुला और 83447.22 के स्तर पर रहा, वहीं निफ़्टी में भी 75 अंकों की तेजी देखने को मिली और वह 25573 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। एशियाई बाजारों में धारणा काफी हद तक सकारात्मक रही। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.88 प्रतिशत चढ़ा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 0.55 प्रतिशत बढ़ा। खबरों के अनुसार, सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 230 अंक उछलकर खुला और 83447.22 के स्तर पर रहा, वहीं निफ़्टी में भी 75 अंकों की तेजी देखने को मिली और वह 25573 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। ALSO READ: Share Bazaar में लौटी बहार, Sensex 567 अंक उछला, Nifty भी 26000 के करीब एशियाई बाजारों में धारणा काफी हद तक सकारात्मक रही। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.88 प्रतिशत चढ़ा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 0.55 प्रतिशत बढ़ा। निवेशकों की नजर अब इस हफ्ते आने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ कंपनियों के तिमाही नतीजों पर टिकी हुई है। ALSO READ: Share Bazaar में तूफानी तेजी, Sensex उछलकर 83950 के पार, Nifty भी चढ़ा निवेशक दो प्रमुख आईपीओ घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। मूल्यांकन संबंधी चिंताओं के बावजूद खुदरा श्रेणी में 7.376 गुना और क्यूआईबी श्रेणी में 23.79 गुना ओवरसब्सक्राइब होने के बाद लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का आईपीओ आज सूचीबद्ध होने वाला है। अमेरिका और एशिया भर में प्रमुख एआई-संबंधित शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। Edited By : Chetan Gour

वेब दुनिया 10 Nov 2025 12:07 pm

यमुनानगर में निवेश के नाम पर 2.96 लाख हड़पे:शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच, अनजान नंबर से लिंक भेजा

यमुनानगर जिले में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2.96 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ने मुनाफे का लालच देकर युवक से निवेश कराया, जिसके बाद कोई प्रोफिट नहीं हुआ। ठगी का एहसास होने पर युवक ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दी, जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिकायत में छछरौली के आशीष कुमार ने बताया कि 21 सितंबर को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से लिंक आया। इस लिंक पर क्लिक करते ही उसका नंबर टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गया। इस ग्रुप में जुड़े लोगों ने शेयर मार्केट में निवेश से मुनाफा कमाने के लिए पहले संदेश आए फिर कॉल आई। खाते से रकम निकालने का प्रयास ग्रुप के लोगों की बातों में आकर ऑनलाइन खाता बनवाकर शेयर मार्केट में निवेश कर दिया। कुछ समय बाद निवेश का मुनाफा ऑनलाइन दिखने लगा। यह देख उसे विश्वास हो गया और फिर अलग-अलग कर दो लाख 96 हजार 600 रुपए निवेश कर दिए। जब उसने इस रकम को निकालने का प्रयास किया, तो नहीं निकली। इन रुपयों को निकालने के लिए कमीशन की मांग की गई। तब इस बारे में परिचितों को बताया, जिस पर पता चला कि उससे साइबर ठगी हो रही है। उसने तुरंत इस बारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दी, जिस पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दैनिक भास्कर 9 Nov 2025 6:59 pm

कांग्रेस और उपनिवेशवाद ने भारत को बाजार बना दिया:बीजेपी राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर ने कहा-कोरोना ने बता दिया यहां कितनी क्षमताएं

बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर आज सीकर के BJP कार्यालय में आई। यहां उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिला सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत देश पहले सोने की चिड़िया हुआ करता था,लेकिन कांग्रेस और उपनिवेशवाद ने इसे बाजार बनाकर रख दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना में पता चल गया कि भारत में कितनी क्षमताएं हैं। अल्का गुर्जर ने कहा कि भारत देश एक समय सोने की चिड़िया था। लेकिन कालांतर में कांग्रेस और उपनिवेशवाद ने इसे बाजार बना दिया। जबकि भारत प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। भारत विभिन्नताओं में एकता लिए हुए हैं। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का कार्यक्रम जब हमने किया तब भी देखा कि हर जिले और प्रदेश में कुछ न कुछ विशेषताएं हैं। हमारे यहां के कामगार सक्षम है और यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। लेकिन उनको संबल देने की कमी थी। जो अब मोदी सरकार पूरी कर रही है। कोरोना ने बता दिया कि भारत में क्षमताएं हैं। आज हम अंतरिक्ष तक पहुंच चुके हैं। रक्षा क्षेत्र में आज हम आगे हो चुके हैं। पहले जो भारत सोने की चिड़िया थी हम वापस उस स्तर तक पहुंच सकते हैं। भारत के लोगों में वह प्रतिभा है। जरूरत है उन्हें उजागर करने की। देश में चाइनीज प्रोडक्ट्स की बिक्री की बात पर कहा कि जब देश में चीनी प्रोडक्ट्स की जगह स्वदेशी वस्तुएं ले लेगी तो उन चीनी प्रोडक्ट्स का मार्केट ही खत्म हो जाएगा। स्वदेशी और चीनी दोनों प्रोडक्ट में क्वालिटी का बहुत ज्यादा फर्क है। यह खबर भी पढ़ें : 10 हजार लेकर हिस्ट्रीशीटर को दिए थे बिजनेसमैन के नंबर:आरोपी को विदेश में सेटल करने का भी दिया था ऑफर; इंस्टाग्राम पर करता था चैट गैंगस्टर रोहित गोदारा और हिस्ट्रीशीटर राहुल को बिजनेसमैन के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने वाले वाले अजित बन्ना ने 10 हजार रुपए लिए थे। सीकर की फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने अजित बन्ना को 7 नवंबर को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में रुपए लेने की बात कही है।(पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 9 Nov 2025 6:25 pm

प्रयागराज में शिक्षक दंपती ने 73 लाख रुपए ठगे:निवेश के नाम पर पैसे ऐंठे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र स्थित अंदावा में तैनात एक सरकारी शिक्षक और उनकी पत्नी पर 73 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है। नवाबगंज निवासी सत्यम द्विवेदी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शिक्षक जय सिंह यादव और उनकी पत्नी संगीता यादव ने निवेश के नाम पर उनसे लाखों रुपए कैश और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से लिए थे। शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो दंपत्ति ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि जय सिंह और उनकी पत्नी ने सत्यम को बलात्कार या हत्या जैसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी और जान से मारने की बात कही। पीड़ित का कहना है कि आरोपी शिक्षक पहले भी कई लोगों से लाखों रुपए ठग चुका है और अपनी सरकारी नौकरी का रौब दिखाकर लोगों को झांसा देता रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपित दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वित्तीय लेन-देन और आरोपों की पूरी जांच की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Nov 2025 9:54 am

शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा दिया, साथी ने ही हड़पे 49.53 लाख

सीकर | शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 49.53 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज हुआ है। इस्तगासे के जरिए कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चांदपोल गेट के पास रहने वाले नितिन कुमार का आरोप है कि डीडवाना- कुचामन का जितेंद्र कुमार उसके साथ पढ़ा था। जितेंद्र ने उसे बताया कि वह शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमाता है। जितेंद्र खुद को भारतीय प्रतिभूति व विनियम आयोग द्वारा पंजीकृत सलाहकार भी बताता था। इसके अलावा मोबाइल में अपना पोर्ट फोलियो दिखाता था। जिसमें भारी मुनाफा हुआ नजर आता था। नितिन के अनुसार इसके बाद जितेंद्र ने कहा कि तुम भी ट्रेडिंग कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। इस पर नितिन ने झांसे में आकर नौ निवेशकों से लाखों रुपए उसे जुटाकर दे दिए। पीड़ित का आरोप है कि जितेंद्र ने उससे 49.53 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने जब रुपए वापस मांगे तो जितेंद्र ने धमकी दी कि अब यदि रुपए मांगे तो वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगा और उल्टा उसे ही फंसा देगा।

दैनिक भास्कर 9 Nov 2025 4:00 am

नोएडा में निवेश के नाम पर 29 लाख ठगे:10 बार में रकम की ट्रांसफर, ऐप डाउनलोड करवाकर कराई शेयर ट्रेडिंग

साइबर अपराधियों ने निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर सेवानिवृत्त इंजीनियर के साथ 29 लाख रुपए की ठगी कर ली। करीब दस बार में पीड़ित से ठगों ने विभिन्न खातों में रकम ट्रांसफर कराई। शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-11 के पी ब्लॉक में रहने वाले सुनील कुमार गुप्ता इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इसी माह 18 सितंबर को कथित मीना जोशी और आरव गुप्ता ने खुद को स्टॉक ब्रोकर बताकर सुनील से संपर्क किया। दोनों ने खुद को एक क्रेडिट सिक्योरिटीज का कर्मचारी बताया। वॉट्सऐप पर बातचीत करने के बाद मीना और आरव ने पीड़ित से कहा कि अगर उसके बताए अनुसार निवेश किया जाए तो कम समय में ही दो से तीन गुना तक मुनाफा हो सकता है। वाट्सऐप ग्रुप से जोड़ाकई दिन तक बातचीत करने के बाद जब इंजीनियर ने निवेश करने का विचार किया तो कथित स्टॉक ब्रोकर ने उन्हें एक वाट्सऐप गुप पर जोड़ लिया। इंजीनियर को वाट्सऐप ग्रुप पर ही शेयर ट्रेडिंग का प्रशिक्षण मिलने लगा। ठगों ने उन्हें एक ऐप भी डाउनलोड करवा दिया। जिसपर निवेश की रकम बढ़ती हुई दिख रही थी। इसके बाद पीड़ित ने मुनाफे के चक्कर में निवेश करना शुरू किया। शुरुआती चरण में निवेश करने पर इंजीनियर को मुनाफा हुआ। उनको मुनाफे समेत रकम निकालने की अनुमति भी दी गई। ग्रुप से किया बाहर, फोन हुआ बंदइसके बाद इंजीनियर को यकीन हो गया कि उनका धन सही जगह पर निवेश कराया जा रहा है। उन्होंने मुनाफे के चक्कर में 10 से अधिक बार में 29 लाख 19 हजार रुपए ठगों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। अचानक पीड़ित को रुपए की आवश्यकता पड़ गई। ऐसे में उन्होंने मुनाफे समेत रकम निकालने का प्रयास किया। बताया गया कि विभिन्न करों का भुगतान करने के बाद ही रकम निकल सकेगी। बार-बार रुपए वापस करने के लिए कहने पर ठगों ने इंजीनियर को ग्रुप से ही बाहर कर दिया। जिन दोनों आरोपियों ने पीड़ित को ग्रुप पर जोड़ा था, उनका नंबर भी बंद आने लगा। पीड़ित ने बताया कि उसे जिस ग्रुप में जोड़ा गया था, उसमें कई सदस्य पहले से ही जुड़े थे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 6:14 pm

फोर्ड 2029 में भारत वापस आएगी:ट्रंप के खिलाफ अमेरिकन कंपनी का फैसला, चेन्नई प्लांट में ₹3,250 करोड़ के निवेश से इंजन बनाएगी

फोर्ड मोटर इंडिया ने भारत में फिर से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का ऐलान किया है। कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ MOU साइन किया है। फोर्ड ने यह फैसला ट्रंप की US में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी के खिलाफ लिया है। कंपनी ने चेन्नई के अपने मराईमलाई नगर प्लांट में 3250 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है। इससे कंपनी नेक्स्ट जनरेशन इंजन बनाकर एक्सपोर्ट करेगी। प्रोडक्शन 2029 में शुरू होगा और इस साल के आखिर से साइट प्रिपरेशन शुरू हो जाएगी। इससे 600 से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे और भारत की स्किल्ड वर्कफोर्स फायदा मिलेगा। MOU साइन के दौरान मुख्यमत्री एमके स्टालिन और उद्योग, निवेश प्रोत्साहन और वाणिज्य मंत्री टीआरबी राजा मौजूद थे। राजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर MOU साइन करने की जानकारी दी। 2024 में फोर्ड ने तमिलनाडु सरकार को एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंपा था, जिसमें मराईमलाई नगर प्लांट को फिर से शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई थी। भारत में कोई नई फोर्ड कार आएगी? प्लांट में हर साल 2.35 लाख इंजन बनाएगी कंपनी ₹3,250 करोड़ का यह निवेश फोर्ड+ प्लान का हिस्सा है। चेन्नई प्लांट में सालाना 2.35 लाख इंजन प्रोड्यूस होंगे, जो नई टेक्नोलॉजी वाले होंगे। इंजन टाइप और एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन बाद में बताए जाएंगे। यह सिर्फ एक्सपोर्ट के लिए होगा, लोकल मार्केट के लिए नहीं। निवेश से 600 डायरेक्ट जॉब्स क्रिएट होंगी, साथ ही इंडस्ट्री में अप्रत्यक्ष नौकरियां भी बढ़ेंगी। तमिलनाडु पहले से ही ह्यूंडई, रेनॉल्ट और BMW जैसे मैन्युफैक्चरर्स का हब है। आगे का प्लान, ट्रंप पॉलिसी पर क्या असर 2029 तक प्रोडक्शन शुरू होने के बाद फोर्ड ग्लोबल नेटवर्क को स्ट्रेंथ मिलेगी। तमिलनाडु में कंपनी के ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशंस से पहले से 12,000 लोग काम कर रहे हैं। यह निवेश ट्रेड टेंशंस के बीच भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगा। फोर्ड का फोकस एक्सपोर्ट पर रहेगा, जिससे लोकल जॉब्स बढ़ेंगी लेकिन कार सेल्स पर असर कम। कुल मिलाकर, यह कदम इंडियन ऑटो सेक्टर को बूस्ट देगा। 2018 में 10 लाख ग्राहकों का आंकड़ा छुआ था फोर्ड ने भारत में 1995 में महिंद्रा से पार्टनरशिप करके एंट्री की थी। उस वक्त कंपनी का नाम महिंद्रा फोर्ड इंडिया लिमिटेड (MFIL) था। फोर्ड इंडिया ने जुलाई 2018 में 1 मिलियन (10 लाख) ग्राहकों के आंकड़ा छुआ था। तब कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने कहा था कि भारत में 10 लाख ग्राहकों तक पहुंचने पर हमें गर्व हो रहा है। अपने ग्राहकों के विश्वास के लिए हम ऋणी हैं। फिगो, एस्पायर, इकोस्पोर्ट जैसी कारें बेचती थी फोर्ड फोर्ड भारत में फिगो, एस्पायर, इकोस्पोर्ट और एंडेवर जैसी कारें बेचती थी। फोर्ड साणंद (गुजरात) और मराईमलाई (चेन्नई) प्लांट में अपने व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती थी। इसमें करीब 4000 कर्मचारी काम करते थे। देशभर में कंपनी के 11,000 से अधिक कर्मचारी थे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 7:20 pm

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am