SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

10    C

डिजिटल समाचार स्रोत

चांदी के दाम आसमान छू रहे: क्या अब निवेश करना सही या खतरनाक?

सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है, जिससे निवेशकों और कारोबारियों की बेचैनी बढ़ गई है। वैश्विक अनिश्चितता, औद्योगिक मांग और सुरक्षित निवेश की बढ़ती प्रवृत्ति ने कीमतों को मजबूती दी है, जबकि आगे उतार-चढ़ाव की आशंका बनी हुई है।

प्रातःकाल 5 Jan 2026 6:56 am

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट:9 माह में देश में 26.6 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, मप्र को सिर्फ 3.2%

भोपाल में फरवरी 2025 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में राज्य सरकार ने 30.77 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिलने का दावा किया था। इसे राज्य की निवेश क्षमता और औद्योगिक संभावनाओं के संकेत के रूप में प्रस्तुत किया गया। लेकिन इसके बाद सामने आए राष्ट्रीय निवेश आंकड़े एक अलग तस्वीर दिखाते हैं। हाल में आई बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों (अप्रैल से दिसंबर 2025) के दौरान देशभर में कुल 26.6 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव सामने आए। इस रिपोर्ट में अकेले 25.3% निवेश प्रस्ताव आंध्र प्रदेश को मिले। यानी हर चार में से एक रुपया निवेश प्रस्ताव के रूप में आंध्र में गया। इसके बाद ओडिशा (13.1%), महाराष्ट्र (12.8%), तेलंगाना (9.5%) और गुजरात (7.1%) का स्थान रहा। मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी महज 3.2% दर्ज की गई। इस तरह, जीआईएस में किए गए बड़े दावों के बावजूद, चालू वित्त वर्ष के राष्ट्रीय निवेश आंकड़ों में मध्य प्रदेश अपेक्षाकृत पीछे दिखाई देता है। जबकि GIS में 30 लाख करोड़ के दावे थे आंध्र ने एआई-डेटा सेंटर के प्रोजेक्ट्स में मारी बाजी आंध्र आगे क्यों है?आंध्र में 1.3 लाख करोड़ रुपए की एआई आधारित डेटा सेंटर परियोजना, 98,000 करोड़ रुपए की 1 गीगावाट डेटा सेंटर योजना, 1.1 लाख करोड़ रुपए की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं और 82,000 करोड़ रुपए का नवीकरणीय ऊर्जा निवेश शामिल हैं। मप्र क्यों पिछड़ा?...देश में पावर (22.6%) व मेटल्स (17.3%) में निवेश बढ़ा, लेकिन मप्र को हाई-वैल्यू सेक्टरों जैसे एआई, डेटा सेंटर, मेगा एनर्जी और पोर्ट-प्रोजेक्ट्स का फायदा नहीं मिला।

दैनिक भास्कर 5 Jan 2026 4:00 am

यूपी में निवेश करेंगे कनाड़ा के उद्यमी:कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से आए प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सभी 24 सदस्यों का स्वागत किया। कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष नरेश कुमार चावड़ा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के अंदर एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश की इच्छा जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदस्यों को अयोध्या में रामलला, काशी में काशी विश्वनाथ धाम तथा प्रयागराज के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप ट्रेड, टेक्नोलॉजी व टूरिज्म की दिशा में नए प्रयास बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 8-9 वर्ष पहले त्योहारों पर बाजार चीन के उत्पादों से भरा रहता था, लेकिन हमने 2018 में परंपरागत उद्यम को ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के माध्यम से आगे बढ़ाया। इन उत्पादों को डिजाइन, तकनीक व प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया। इन्हें सितंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में शोकेस का भी अवसर देते हैं। सीएम ने बताया कि आज यूपी के बाजार से चीन के उत्पाद गायब हो गए हैं। सरकार सभी 96 लाख एमएसएमई यूनिट को सपोर्ट कर रही है और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दे रही है। इनके जरिए ढाई करोड़ परिवार की आजीविका जुड़ी है। एक जिला-एक उत्पाद के माध्यम से ब्रांडिंग कराई गई है। अब इनके उत्पादों को बड़े मंचों पर उपहार स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। साथ ही यह दुनिया की सबसे तेज गति से उभरने वाली अर्थव्यवस्था भी है। यूपी अर्थव्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में शीर्ष तीन राज्यों में आता है। यहां देश की सबसे बड़ी आबादी निवास करती है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को यूपी की नई गति से परिचित कराया। कहा कि यूपी संभावनाओं का प्रदेश है। यहां सुरक्षा, सुव्यवस्था व निवेश की बेहतर स्थिति है। गत वर्ष हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसमें से 15 लाख करोड़ रुपए की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो चुकी है। शेष पांच लाख करोड़ के प्रस्ताव फिर से जीबीसी के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चैंबर्स के सदस्य यूपी में निवेश और तकनीक के साथ एफडीआई लाने में मदद कर सकते हैं। एफडीआई व फॉर्चून 500 कंपनियों के लिए यूपी में अलग पॉलिसी बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी भारत के विरासत से जुड़े स्थलों का प्रतिनिधित्व भी करता है। दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश में संपन्न हुआ। इसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सीएम ने यूपी में पर्याप्त जल संसाधन व उर्वरा भूमि से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां गत वर्षों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है। एक्सप्रेसवे का 55 प्रतिशत नेटवर्क यूपी के पास है। यहां की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हुई है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भी यहां है। यूपी के पास सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, सर्वाधिक शहरों में मेट्रो, रैपिड रेल व पहला वाटर-वे भी संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां 11 घरेलू व 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर का शुभारंभ जल्द होने जा रहा है। यूपी संभावनाओं का प्रदेश है। नोएडा में फिल्म सिटी व अपैरल पार्क, लॉजिस्टिक हब विकसित किया जा रहा है। यूपी डेटा सेंटर का नया केंद्र बन रहा है। यूपी में चार डेटा सेंटर संचालित हैं, छह नए संचालित होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में साढ़े आठ वर्ष से अराजकता नहीं है। यहां कानून की सुदृढ़ व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में बनने जा रही एआई सिटी का भी जिक्र कर उद्यमियों को यहां की संभावनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित खाद्यान्नों के एक्सपोर्ट के लिए कनाडा व अन्य देशों में योगदान दे सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुद्ध व जैन तीर्थंकर से जुड़े सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थल भी उत्तर प्रदेश में हैं। लिहाजा यहां टूरिज्म को विकसित करने में चैंबर्स के सदस्य बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। लोगों को इन स्थलों के बारे में जानकारी दे सकते हैं। उन्हें यह भी बता सकते हैं कि सुविधा की दृष्टि से कब-कब इन स्थलों पर जाना चाहिए। यूपी के सभी तीर्थस्थलों तक पहुंचने के लिए एयर, रोड कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। 50 बेड का हॉस्पिटल खोलेंगे चैंबर्स के सदस्य, बच्चों को यूपी के धार्मिक स्थलों का कराएंगे भ्रमणकैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष व चेयरमैन बोर्ड ऑफ ट्रस्टी नरेश कुमार चावड़ा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने बताया कि कनाडा में प्रत्येक वर्ष ‘इन्वेस्ट इंडिया-इन्वेस्ट कनाडा’ का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष 2026 में यह आयोजन तीन बार किया जाएगा। इसमें से दो आयोजन यूपी केंद्रित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उनकी टीम यूपी में कार्य करेगी। जुलाई-अगस्त व दिसंबर- जनवरी में प्रवासी भारतीयों के उन बच्चों को, जिनका जन्म कनाडा में हुआ है, उन्हें यूपी लाकर धार्मिक स्थलों का दौरा कराएंगे। साथ ही यूपी में 50 बेड का हॉस्पिटल व सीनियर सिटिजन होम्स की भी स्थापना करेंगे।

दैनिक भास्कर 4 Jan 2026 9:46 pm

टॉप-10 में इन 7 कंपनियों की वैल्यू में जबरदस्त इजाफा, जानिए शेयर बाजार में किस कंपनी का दबदबा बढ़ा?

टॉप 10 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों की कीमतें सप्ताह के अंत में सबसे ज्यादा बढ़ीं. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) इस हफ्ते सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनी रही.

ज़ी न्यूज़ 4 Jan 2026 9:22 pm

वेनेजुएला पर ‘ट्रंप स्ट्राइक’: भारत का ट्रेड कितना सुरक्षित, शेयर बाजार पर कितना पड़ेगा असर?

Venezuela US Tensions: वेनेजुएला के पास करीब 303 अरब बैरल कच्चे तेल का बड़ा भंडार है. यह दुनिया के कुल तेल भंडार का पांचवा हिस्सा है. वेनेजुएला के मराकाइबो क्षेत्र और ओरिनोको बेल्ट में सबसे अधिक मात्रा में तेल पाया जाता है. राजधानी काराकास पर अमेरिकी हमले ने दुनिया की निगाहें अपनी ओर की है.

ज़ी न्यूज़ 4 Jan 2026 3:29 pm

लुधियाना में व्यक्ति से 1.05 करोड़ हड़पे:बिजनेस में निवेश का दिया झांसा, एग्रीमेंट करने पर भी नहीं लौटाए, दंपती पर FIR

लुधियाना की मॉडल टाउन थाना पुलिस ने स्टडी वीजा के नाम पर बिजनेस में निवेश करवाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में इमिग्रेशन सेंटर के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने पीड़ित को झांसे में लेकर करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए हड़प लिए और समय पूरा होने पर भी रकम वापस नहीं की। पुलिस को दी गई शिकायत में इंदिरा नगर, अब्दुल्लापुर बस्ती के रहने वाले करण छाबड़ा ने बताया कि आरोपी अमरदीप सिंह और उसकी पत्नी लखविंदर कौर निवासी डी-2 ग्लोबल एजुकेशन एंड इमिग्रेशन दुगरी रोड ने उनके साथ संपर्क किया था। आरोपियों ने अलग-अलग छात्रों के स्टडी वीजा संबंधी काम और बिजनेस विस्तार के लिए पीड़ित को अपने विश्वास में लिया। विभिन्न एग्रीमेंट के माध्यम से आरोपियों ने करण छाबड़ा से कुल 1 करोड़ 5 लाख रुपए बिजनेस में इन्वेस्ट करवाए थे। विश्वास बनाकर के बाद की धोखाधड़ी जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले से तय शर्तों के मुताबिक निवेश की गई राशि और उस पर बनने वाला लाभ समय पर वापस नहीं किया। पीड़ित ने जब अपनी रकम मांगी तो आरोपी टाल-मटोल करने लगे। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अमरदीप और लखविंदर ने आपसी मिलीभगत से बेईमानी की नीयत से यह पूरी राशि हड़प ली है। इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज अक्टूबर 2025 से चल रही इस जांच के बाद मॉडल टाउन पुलिस ने 3 जनवरी 2026 को आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा धारा 316(2), 318(4) ,61(2) के तहत केस दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 4 Jan 2026 1:41 pm

FD या स्मॉल सेविंग स्कीम्स, नए साल पर किसमें निवेश फायदेमंद? यहां आसानी से समझिए

FDs or Small Savings Scheme: लोग अपने भविष्य की जरूरतों के हिसाब से अपनी सैलरी और बचत से कुछ पैसों को किसी खास योजना में जमा कर देते हैं. इनमें निवेश के कई ऑप्शन होते हैं, जिनमें शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, सोना-चांदी के अलावा एफडी और छोटी बचत योजनाएं भी शामिल हैं.

ज़ी न्यूज़ 4 Jan 2026 8:31 am

2025 में झटका! रिकॉर्ड बिकवाली के बाद अब विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार में होगी जोरदार वापसी, क्या कहती है रिपोर्ट?

Foreign Investors: साल 2025 में भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों ने रिकॉर्ड करीब 17.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की निकासी की. इस रिकॉर्ड बिकवाली से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति दिखी. लेकिन अब उम्मीद है कि इस नए साल यानी 2026 में शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी हो सकती है.

ज़ी न्यूज़ 4 Jan 2026 6:55 am

निवेश पर दोगुना मुनाफे का झांसा देकर 1.25 करोड़ ठगे

निवेश करने पर दोगुना मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने बुद्धा कॉलोनी के सतीश मोहन से 1.25 करोड़ की ठगी कर ली। उन्होंने साइबर थाने में लिखित शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक युवती ने फोन किया और खुद को बिजनेस एक्सपर्ट बताया। निवेश करने पर दोगुना मुनाफा मिलने का झांसा दिया। इसके बाद 1.25 करोड़ की ठगी कर ली। उसने मोबाइल में एक एप इंस्टॉल करवाया। इसी के माध्यम से निवेश कर रहे थे। एप पर मुनाफा भी दिखा रहा था। जब 16 लाख निवेश कर दिया, तब मुनाफे के साथ पैसा निकालना चाहा। तब शातिर ने जीएसटी सहित अन्य तरह के टैक्स भरने की बात कही। 1.25 करोड़ गंवाने के बाद अहसास हुआ कि ठगी के शिकार हो रहे हैं। इसके बाद पुलिस से संपर्क किया। इसी तरह तीन अन्य लोगों से भी 1.50 लाख से 1.80 लाख तक की ठगी की गई है। मोबाइल चुरा कर भी खाते से निकाल रहे पैसा : इधर साइबर थाने के डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने कहा कि मोबाइल चुरा कर खाते से पैसा निकालने के मामले बढ़े हैं। शातिर लोगों का मोबाइल चुरा लेते हैं और उनके खाते से पैसा निकाल लेते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपका मोबाइल चोरी होता है तो सबसे पहले संबंधित मोबाइल ऑपरेटर से बात कर सिम को लॉक कराएं। बैंक को फोन कर खाता फ्रीज कराएं। साथ ही Ceir.gov.in पर मोबाइल गुम या चोरी होने की शिकायत करें। निवेश करने से पहले सेबी की वेबसाइट पर चेक करें निवेश पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी के मामले में बढ़े हैं। हर महीने 10 से अधिक केस साइबर थाने में दर्ज हो रहे हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर निवेश करने के चक्कर में नहीं पड़ें। निवेश करने से पहले SEBI की वेबसाइट पर संबंधित प्लेटफार्म को चेक करें और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर जांच लें। ठग अक्सर दबाव डालते हैं कि यह ऑफर सीमित समय तक के लिए है। इससे बचें। फर्जी ऑफर वाले फोन, मेल, एसएमएस को इग्नोर करें। अगर आप ठगी के शिकार हो जाते हैं तो सबसे पहले 1930 पर फोन करें और cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।

दैनिक भास्कर 4 Jan 2026 4:55 am

मुख्यमंत्री योगी से मिले CII के प्रतिनिधि, व्यापार और निवेश का बन रहा बेहतर माहौल

Chief Minister Yogi Adityanath : बेहतर कानून व्यवस्था और स्थिर प्रशासनिक माहौल के चलते उत्तर प्रदेश अब देशभर के उद्योग जगत की पहली पसंद बनता जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप बड़े, मध्यम और छोटे तीनों सेगमेंट के उद्योग तेजी से उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर ...

वेब दुनिया 3 Jan 2026 10:47 pm

इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी का झांसा देकर ठगी:कानपुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 46.57 लाख का फ्रॉड, निवेश के नाम पर हड़पी रकम

किदवई नगर में शातिर दंपत्ति ने स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजेल वन की फ्रेंचाइजी देकर निवेश कराया, फिर 40 लाख रुपये हड़प लिए। शातिरों ने कई बार में पूरी रकम निवेश कराई। बीच-बीच में मुनाफा भी देते रहे, फिर बंद कर दिया। पीड़िता को अपने साथ फ्राड का संदेह होने पर रकम मांगी तो उससे गाली-गलौज की। साथ ही उसके पति को अपनी पत्नी से रेप में फंसाने की धमकी दी। फ्रेंचाइजी दिलाकर हड़पी रकम साकेत नगर निवासी कारोबारी शुभम जेटली की पत्नी साक्षी शर्मा ने बताया कि उनके पति अक्टूबर 2024 में अहिरवा के सदानंद नगर निवासी पंकज पांडेय के संपर्क में आए। इसके बाद अपनी पत्नी अपूर्वी निगम के साथ आने-जाने लगे। आरोपी दंपत्ति को उन्हें मायके से बड़ी धनराशि मिलने का पता था, इसलिए उनसे पैसे बढ़ाने की बात कही। विश्वास में लेकर पंकज ने बताया गया कि वह एंजेल वन में मैनेजर हैं और उसकी फ्रेंचाइजी 1.50 लाख में दे देंगे, जिससे अपना व्यापार बढ़ाओ। इस पर साक्षी ने पति के नाम पर फ्रेंचाइजी ली, फिर नवंबर 2024 को पति के खाते से च्वाइस इक्यूटी ब्रोकिंग प्रा. लि में पांच लाख रुपए डाले। इसके बाद कई बार में खुद के खाते से एंजेल वन में पांच लाख डाले। फिर कंपनी से कुछ मुनाफा भी उन्हें मिला। इस पर आरोपी पंकज ने विश्वास में लेकर प्रार्थिनी के खाते से 20 लाख डलवाए। दिसंबर 2024 में उनके व पति के खाते से फिर पांच-पांच का निवेश कराया। इस तरह उन्होंने 40 लाख रुपये निवेश किया। लेकिन कुछ समय बाद पैसा आना बंद हो गया। पता किया तो जानकारी हुई कि आरोपी ने 20 लाख रुपये अपने खाते लिए, निवेश नहीं किया है। इस पर उन्होंने आरोपी पकंज व उसकी पत्नी अपूर्वी से कहा तो टालमटोल कर समय मांगा। काफी समय बाद भी पैसे नहीं दिए। जब उन्होंने आरोपी दंपत्ति पर दबाव बनाया तो पंकज ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। केस–2 चकेरी के एचएएल कालोनी निवासी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि दो जून 2024 की दोपहर उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। फोन पर बात करने वाली युवती ने खुद को इंडिगो एयरलाइंस का कर्मचारी बताया। साथ ही उन्हें ग्राउंड स्टाफ यानी सुपरवाइजर की नौकरी देने का झांसा दिया। नौकरी के कारण वह झांसे में आ गए। सवाल-जवाब के बाद उसने व्हाट्सएप पर दस्तावेज मांगे। रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के लिए एक लिंक भेजा। दस्तावेज भेजने के बाद 350 रुपये फीस के नाम पर एक खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद अगले दिन व्हाट्सएप पर एक नियुक्ति पत्र भेजकर सिक्योरिटी फीस के नाम पर 7500 रुपये लिए। चार जून को फिर से उनसे ट्रेनिंग फीस के नाम पर करीब 10 हजार की मांग की। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। आरोप है कि थाने में सुनवाई न होने पर उसने डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता से शिकायत की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से कार्रवाई की जा रही है। केस–3 आवास विकास तीन के महाबलीपुरम निवासी शरद कुमार शुक्ला के मुताबिक 13 सितंबर को उनके फेसबुक अकाउंट पर आए लिंक को उनके छोटे बेटे वेदांश ने खोलकर उस पर 99 रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। जिसके बाद 24 सितंबर के बीच उनके अकाउंट से कई बार में साढ़े छह लाख की रकम पार हो गई। लेकिन उनके बड़े बेटे सुयश के केएमसी हॉस्पिटल में भर्ती होने के चलते वह इस ओर ध्यान नहीं दे सके। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 3 Jan 2026 9:36 pm

Tax से लेकर निवेश तक साल 2026 में न भूले ये तारीख, होगी पैसों की सेविंग

2026 की शुरुआत हो चुकी है नए साल के साथ निवेश से लेकर टैक्स की अहम डेडलाइन को जानना जरूरी है, जिससे आप सही समय पर बेहतर फैसला ले पाएं और पैसे की बचत कर पाएं.जनवरी 2026: अगर आपने पुरानी टैक्स रिजीम चुनी हैं, तो आप अपने नियोक्ता को एचआरए, 80 सी और दान की ग

ज़ी न्यूज़ 3 Jan 2026 3:40 pm

गयाजी में जमीन के लिए 1 करोड़ की ठगी:रिटायरमेंट के रुपए निवेश कराने का दिया झांसा, एफआईआर के बाद भी कार्रवाई नहीं

गया में जमीन की बिक्री के नाम पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी हुई। पीड़िता कविता चौधरी ने मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज कराया है, लेकिन केस दर्ज होने के 2 माह बाद भी नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर टालमटोल कर रही है। कविता चौधरी जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के पिंजौरा गांव की रहने वाली है। उनके पति मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। कविता का मायका गया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाराडीह में है। पीड़िता के पति प्रशांत कुमार के अनुसार, उनके ससुर गोपाल चौधरी के रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों को जमीन में निवेश कराने का झांसा देकर ब्रोकर कुनाल कुमार ने सलेमपुर गांव में जमीन दिखाई। जमीन को व्यवसायिक बताते हुए एग्रीमेंट कराया गया।आरोप है कि 3 अप्रैल 2024 को एक हजार रुपये के स्टांप पर एग्रीमेंट हुआ। उसी दिन 25 लाख रुपये ले लिए गए। छह महीने में रजिस्ट्री का भरोसा दिया गया। इसके बाद अलग-अलग तारीखों में कुल 60 लाख रुपए लिए गए। रजिस्ट्री की तारीख बार-बार बढ़ाई जाती रही। फिर 10 जुलाई 2025 को तीन चेक से 37 लाख और 3 लाख नगद भी ले लिए गए। इस तरह एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम हड़प ली गई। जिस जमीन का एग्रीमेंट कराया गया था, वह पहले ही किसी और को बेच दी गई पीड़िता के पति का आरोप है कि जिस जमीन का एग्रीमेंट कराया गया था, वह पहले ही किसी और को बेच दी गई थी। इसकी जानकारी छिपाकर उनके नाम दूसरी जमीन की रजिस्ट्री करवा दी गई, जो न तो एग्रीमेंट के मुताबिक थी और न ही उनकी सहमति के अनुसार। यह ही नहीं जिस जमीन की रजिस्ट्री की गई उसका म्यूटेशन कराने गए तो वह जमीन किसी और के नाम निकली। म्यूटेशन नहीं हो सका। ब्रोकर ने इस जमीन की रजिस्ट्री के लिए भी अलग से 4 लाख रुपए लिए। जब पूरे खेल का खुलासा हुआ तो लोकल थाने में शिकायत की गई। 24 अक्टूबर 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गई। इसके बाद मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज हुआ। इसी बीच आरोपी कुनाल कुमार पर जाति सूचक गाली देने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। पीड़ित ने फोन कॉल का रिकॉर्ड होने का दावा किया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग सवाल यह है कि इतना बड़ा मामला दर्ज होने के बावजूद अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पीड़िता के पति प्रशांत कुमार का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस कार्रवाई से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। जानबूझकर देरी की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो, ठगी की रकम वापस कराई जाए और धमकी देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इधर मुफस्सिल एसएचओ एसके द्विवेदी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है। पुलिस इस मामले में आरोपी पर नजर बराबर बनाए है। शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी।

दैनिक भास्कर 3 Jan 2026 7:50 am

FTSE 100 ने रचा इतिहास! 10,000 का आंकड़ा पार कर ब्रिटेन का बाजार नई ऊंचाई पर - भारतीय निवेशकों के लिए क्या मौके?

ब्रिटेन के शेयर बाजार ने इतिहास रचते हुए FTSE 100 को पहली बार 10,000 अंकों के पार पहुंचाया। मजबूत कॉरपोरेट प्रदर्शन, वैश्विक निवेशकों की बढ़ती रुचि और सकारात्मक बाजार माहौल के चलते लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने नया सर्वकालिक उच्च स्तर दर्ज किया।

प्रातःकाल 3 Jan 2026 6:34 am

न्यूजीलैंड में थमी सांसें, दलाल स्ट्रीट पर छाया मातम: कौन थे 7,700 करोड़ का साम्राज्य संभालने वाले सिद्धार्थ भैया?

प्रसिद्ध फंड मैनेजर और एक़्विटस के एमडी सिद्धार्थ भैया का 31 दिसंबर 2025 को न्यूजीलैंड में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। 7,700 करोड़ रुपये का फंड संभालने वाले सिद्धार्थ को स्मॉलकैप मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान और उनकी दूरदर्शी निवेश शैली के लिए जाना जाता था। एक़्विटस ने उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए उनके विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। यह खबर भारतीय शेयर बाजार के लिए एक गहरा झटका है।

प्रातःकाल 2 Jan 2026 4:06 pm

Stock Market Alert: आज के 'गेम चेंजर' स्टॉक्स और IPOs, जिन्होंने बदल दिया बाज़ार का मूड

आज शेयर बाज़ार में धमाकेदार स्टॉक आईपीओ और प्रमुख मार्केट मूवर्स चर्चा में रहे। मजबूत लिस्टिंग, ऊंची मांग और तेज़ ट्रेडिंग गतिविधियों ने निवेशकों का ध्यान खींचा। नियामक नियमों के तहत हुए कारोबार ने बाज़ार की दिशा और रुझान को प्रभावित किया।

प्रातःकाल 2 Jan 2026 11:13 am

डेटा सेंटर नीति से उत्तर प्रदेश बना डिजिटल निवेश का नया केंद्र

उत्तर प्रदेश सरकार की डेटा सेंटर नीति ने प्रदेश को देश के तेजी से उभरते डिजिटल हब के रूप में स्थापित कर दिया है

देशबन्धु 2 Jan 2026 9:13 am

छोटे निवेशकों के लिए बड़ा मौका? एसएमई आईपीओ में आ रहे हैं ये धमाकेदार इश्यू

भारतीय शेयर बाजार में ओपन और आगामी एसएमई आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा के साथ निवेशकों की नजर इस सेगमेंट पर टिकी है। नए साल की शुरुआत में कई कंपनियां पूंजी जुटाने की तैयारी में हैं। सेबी के नियमों के तहत लाए जा रहे इन इश्यू ने एसएमई बाजार में नई हलचल पैदा कर दी है।

प्रातःकाल 2 Jan 2026 8:33 am

आखिर कैसे कारोबारी निवेशकों की पसंद बने बिहार

बिहार में कई कंपनियों ने उत्पादन भी शुरू कर दिया है तथा कई के प्रस्ताव पाइपलाइन में हैं। ब्रिटेनिया, जेके सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, रिलायंस या अदाणी जैसे चुनिंदा औद्योगिक घरानों के आने का शोर काफी है, लेकिन केवल इनके आने से बात नहीं बनने वाली। अभी भी ...

वेब दुनिया 2 Jan 2026 7:49 am

गोरखपुर में युवक से 1.89 लाख की साइबर जालसाजी:टेलीग्राम पर निवेश का झांसा देकर बनाया शिकार, एफआईआर

गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में टेलीग्राम से निवेश और ऑनलाइन रेटिंग टास्क का लालच देकर युवक से 1.89 लाख रुपये की साइबर जालसाजी का मामला सामने आया है। गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद जैद की तहरीर पर गोरखनाथ थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर जालसाजों के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज किया है। गोरखनाथ थाने की पुलिस साइबर सेल की मदद से इस मामले की जांच में जुटी है। गोरखनाथ क्षेत्र के रसूलपुर निवासी मोहम्मद जैद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल नंबर से टेलीग्राम अकाउंट बना रखा था। बीते 22 दिसंबर को उनके टेलीग्राम पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को एक निवेशक कंपनी का कर्मचारी बताया और गूगल मैप पर रेटिंग देने के बदले रुपये कमाने का लालच दिया। शुरुआत में जैद से एक लिंक पर रेटिंग कराई गई, जिसके बदले कुछ रुपये उनके खाते में दिखाए गए। इससे उनका भरोसा जीत लिया गया। निवेश के जरिए मोटा मुनाफा का दिया लालच जालसाजों ने जैद को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया, जहां निवेश के जरिये मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया जा रहा था। ग्रुप में मौजूद एडमिन और अन्य सदस्यों ने निवेश का चार्ट दिखाते हुए अलग-अलग टास्क पूरे करने पर लाभ मिलने की बात कही। पहले चरण में जैद से यूपीआई के जरिये तीन हजार रुपये जमा कराए गए। इसके बाद उनकी आईडी में 3,900 रुपये दिखाए गए।आरोप है कि इसके बाद ठगों ने लगातार नए-नए टास्क बताकर 15 हजार, 41 हजार, 55 हजार, 50 हजार और 25 हजार रुपये अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई आईडी पर ट्रांसफर करा लिए। हर बार यह भरोसा दिलाया गया कि अगला टास्क पूरा होते ही पूरी रकम मुनाफे सहित वापस कर दी जाएगी। लेकिन जब पीड़ित ने जमा राशि निकालने की मांग की तो ग्रुप के एडमिन ने डराना-धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि बाद में रिकवरी के नाम पर उससे और रुपये मांगे गए, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। इस तरह अलग-अलग तारीखों में कुल 1.89 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। गोरखनाथ सीओ रवि सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। ट्रांजेक्शन डिटेल, बैंक खातों और टेलीग्राम आईडी की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप के जरिये मिलने वाले निवेश के लालच से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध लिंक या ग्रुप में रुपये निवेश न करें।

दैनिक भास्कर 2 Jan 2026 5:27 am

सोशल मीडिया और क्रिप्टो निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, तकनीकी सहयोगी गिरफ्तार

पेमेंट गेटवे के जरिए करीब 4.92 करोड़ रुपए की ठगी जांच में आया है कि विभिन्न बैंक खातों और डिजिटल पेमेंट गेटवे के जरिए करीब 4.92 करोड़ की ऑनलाइन ठगी की। इसके अतिरिक्त, भोपालगढ़ में एक रिवार्ड सेरेमनी के नाम पर 15 करोड़ और जुटाए, जिन्हें व्यक्तिगत विलासिता और अन्य खर्चों में उपयोग किया । एसओजी मामले की जांच कर रही है। जयपुर | स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) राजस्थान ने क्रिप्टोकरेंसी, सोशल मीडिया प्रमोशन और लग्जरी गाड़ियों का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने वाले आरोपी रजनीश कुमार को उत्तराखंड के रुड़की से गिरफ्तार किया है। इससे पहले गिरोह के मुख्य आरोपी बंशीलाल, ममता भाटी और दिनेश बागड़ी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है। रजनीश को फिलहाल दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि 37 वर्षीय रजनीश कुमार ने धोखाधड़ी के लिए वेबसाइट और डिजिटल कॉइन विकसित कर मुख्य आरोपियों को तकनीकी सहयोग दिया। उसकी मदद से www.harvestusdt.com वेबसाइट तैयार की, जिसके जरिये 250 रुपए में आईडी जारी कर 82 हजार लोगों को जोड़ा और 2 करोड़ एकत्र किए। इसके बाद हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई गई। सोशल मीडिया के माध्यम से 5.90 लाख रुपये में स्कॉर्पियो और 12 लाख रुपये में फॉर्च्यूनर देने का लालच देकर निवेश कराया गया।

दैनिक भास्कर 2 Jan 2026 4:38 am

निवेश कराने के नाम पर 70 हजार रुपए और 3 लाख के दो चेक हड़पे

उदयपुर| गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तीन बदमाशों के खिलाफ कंपनी में निवेश कराने के नाम पर 70 हजार रुपए और 3 लाख के दो चेक हड़पने का परिवाद पेश किया है। पुलिस के अनुसार बलीचा निवासी परमेश्वर लाल मीणा ने बांसवाड़ा निवासी नारायण लाल माईड़ा, शिवा कुशवाहा और सेक्टर-14 निवासी रमेश दायमा के खिलाफ परिवाद दिया। इसमें बताया कि पिछले साल माईडा ने उन्हें एफएक्स प्रो. कंपनी में ऑनलाइन निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने की बता कही। झांसे में आकर उन्होंने अलग-अलग समय में 70 हजार रुपए निवेश किए। इस बीच, बांसवाड़ा के रमेश दायमा ने इसी कंपनी में निवेश करने के लिए 3 लाख की जरूरत बताई। फिर खुद की चेक बुक खत्म होने का झांसा देकर दायमा ने उनके दो चेक मांगे। इन्हें 7 दिन में लौटाने का आश्वासन दिया। भरोसा कर उन्होंने 1 और 2 लाख राशि भरकर के दो चेक दिए। समय पूरा होने के बाद चेक का तकाजा करने पर वह टालने लगा। फिर पता चला कि कंपनी ही फर्जी है। नारायण ने कंपनी में पैसे नहीं लगाए और लाभ भी नहीं दिया। राशि वापस मांगने पर वह टालने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 2 Jan 2026 4:00 am

250 लोगों को 6-लाख रुपए में स्कॉर्पियो देने का झांसा:15 करोड़ रुपए ठगे थे, क्रिप्टो में निवेश के नाम पर 2 करोड़ ठगे; तकनीकी सहयोगी गिरफ्तार

250 लोगों को 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो दिलाने, क्रिप्टो करेंसी और सोशल मीडिया में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। इन आरोपियों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओजी) राजस्थान ने गिरफ्तार कर लिया। एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया- आरोपी रजनीश कुमार (37) निवासी रुड़की हरिद्वार को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया। वह फर्जी वेबसाइट, डिजिटल करेंसी और मोबाइल एप तैयार कर ठगी के नेटवर्क को तकनीकी आधार उपलब्ध करा रहा था। वहीं मुख्य आरोपी ने जोधपुर के भोपालगढ़ में आयोजित तथाकथित 'डबल सेंचुरी रिवॉर्ड सेरेमनी' के नाम पर 250 स्कॉर्पियो देने का झांसा देकर 251 लोगों से करीब 15 करोड़ रुपए की ठगी की थी। 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो, 12 लाख रुपए में फॉरच्यूनर गाड़ी देने का दिया था झांसाजांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी बंशीलाल उर्फ प्रिन्स सैनी ने रजनीश कुमार की मदद से harvestusdt.com नामक वेबसाइट बनवाई। 250 रुपए में आईडी बनाकर करीब 82 हजार लोगों को जोड़ा गया और लगभग 2 करोड़ रुपए एकत्र कर लिए। इसके बाद 'हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी बनाकर स्कॉर्पियो व फॉरच्यूनर गाड़ियां कम दाम पर देने जैसी लुभावनी योजनाओं का सोशल मीडिया पर प्रचार किया। आरोपियों ने 5 लाख 90 हजार रुपए में स्कॉर्पियो, 12 लाख रुपए में फॉरच्यूनर गाड़ी देने का भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया से किया। भोपालगढ़ में आयोजित तथाकथित 'डबल सेंचुरी रिवॉर्ड सेरेमनी' के नाम पर 250 स्कॉर्पियो देने का झांसा देकर 251 लोगों से करीब 15 करोड़ रुपए की ठगी की थी। क्रिप्टो में निवेश के नाम पर 4.92 करोड़ रुपए लिएपुलिस के अनुसार- बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी ने झूठी व लुभावनी योजनाओं से लोगों को प्रलोभन दिया। आरोपी ने डिजीटल करेंसी 'एचवीटी' में 2360 रुपए प्रति आईडी के हिसाब से लगभग 336 ट्रांजैक्शन से 2 करोड़ 20 लाख 89 हजार रुपए ऑनलाइन लिए। वहीं उसके पास से 71.54 लाख रुपए 2 बैंक खातों सहित कुल 4 करोड़ 92 लाख 44 हजार रुपए ऑनलाइन प्राप्त किए। आरोपियों ने ठगी की रकम का इस्तेमाल निजी विलासिता, वाहन खरीद और अन्य कार्यों में किया। मामले में पहले ही मुख्य आरोपी बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान पेश किया जा चुका है। रजनीश कुमार को न्यायालय में पेश कर 3 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। ठगी की रकम, क्रिप्टो/डिजिटल करेंसी और अन्य सहयोगियों के संबंध में अग्रिम जांच जारी है। यह खबर भी पढ़ें... 6 लाख में स्कॉर्पियो का झांसा देकर 250 लोगों को ठगा:12वीं फेल बदमाश को एसओजी ने दबोचा, स्टूडेंट्स समेत कई लोगों से 50 करोड़ ठगे राजस्थान एसओजी ने लोगों को ठगने वाले शातिर बदमाश और उसके दो साथियों को 21 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया था। आरोपी प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल ने फर्जी कंपनियों के जरिए अलग-अलग समय पर लोगों से 50 करोड़ की ठगी कर चुका है। हाल ही में आरोपी ने 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो कार देने का झांसा देकर 250 लोगों को ठगा है। SOG ने आरोपी को फरार होने से पहले दबोच लिया। अब उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। (पूरी खबर पढ़ें) 6 लाख में स्कॉर्पियो देने का झांसा…खाते में ढाई लाख:कहता- मेरी अनंत अंबानी जैसी शादी होगी, दावा- फेसबुक, इंस्टाग्राम से अच्छा ऐप बनाया भोपालगढ़ के धोरू गांव का रहने वाला प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल। वह खुद को एक बड़ी कंपनी का सीईओ बताता था। रविवार को राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने प्रिंस और उसके दो सहयोगियों ममता भाटी और दिनेश बागड़ी को फर्जी कंपनियां बनाकर लोगों से 55 करोड़ की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच की तो लोगों को 250 स्कॉर्पियो बांटने का दावा करने वाले प्रिंस के बैंक अकाउंट में महज ढाई लाख रुपए ही मिले। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 1 Jan 2026 8:37 pm

नोएडा में मैंगलोर की तर्ज पर बना क्लॉक टावर:कारोबारियों को दिए आवंटन पत्र, 600 करोड़ के निवेश और 2200 को रोजगार

नए साल के पहले दिन प्राधिकरण ने शहरवासियों को कई सौगात दी। नोएडा को अपना पहला क्लॉक टावर मिला। इसके अलावा निवेश के जरिए रोजगार मिलेगा इसके लिए उद्यमियों को आवंटन पत्र जारी किए गए। सेक्टर 128 में क्लॉक टावर का लोकार्पणनोएडा की सुंदरता और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सेक्टर 128 स्थित हाजीपुर अंडरपास के समीप नवनिर्मित 'क्लॉक टावर' का लोकार्पण किया गया। लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बना यह क्लॉक टावर मैंगलोर स्थित प्रतिष्ठित क्लॉक टावर की तर्ज पर बनाया गया है, जो इस क्षेत्र को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करेगा। 600 करोड़ का निवेश और 2,200 नए रोजगारशहर के आर्थिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाते हुए, वित्तीय वर्ष 2025-26 की ई-ऑक्शन योजना के अंतर्गत 10 बड़े उद्यमियों को औद्योगिक भूखंडों के आवंटन पत्र जारी किए गए। इसमें हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, नेक्सम एनर्जी, नेलम्बो टैक्नोलॉजीज और मैसर्स डी एंड ग्रैंड सन्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं। कुल 20,366 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के इन भूखंडों के माध्यम से नोएडा क्षेत्र में लगभग 600 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। जिससे 2,200 नए रोजगार मिलेगा। कड़कड़ाती ठंड में श्रमिकों को मिला सहाराप्राधिकरण ने न केवल विकास, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी प्राथमिकता दी है। अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत, उद्यान विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लगभग 150 संविदा कर्मियों को कंबल वितरित किए गए। प्राधिकरण का यह कदम उन श्रमिकों के प्रति सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है जो शहर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में दिन-रात योगदान देते हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jan 2026 6:40 pm

नोएडा में घर खरीदारों के उम्मीदों भरा साल:रेपो रेट में कटौती से होम लोन सस्ता, खरीदारों में बढ़ा भरोसा, प्रॉपर्टी की कीमत भी बढ़ी

दिल्ली-एनसीआर हो या देश के दूसरे शहर, जो लोग घर खरीदने या प्रॉपर्टी में निवेश की सोच रहे हैं, उनके लिए साल 2026 कई मायनों में अहम साबित हो सकता है। बीते कुछ सालों की अस्थिरता के बाद अब रियल एस्टेट सेक्टर एक ऐसे दौर में प्रवेश कर रहा है, जहां कीमतें, मांग और निवेश—तीनों में संतुलित मजबूती दिख रही है। 2025–26 की शुरुआत से ही बाजार में साफ संकेत मिले हैं कि घर खरीदने वालों का भरोसा लौट रहा है। दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी कीमतों में औसतन करीब 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, आरबीआई के नरम रुख और रेपो रेट में कटौती से होम लोन सस्ता हुआ है, जिससे एंड-यूजर्स के लिए घर खरीदना आसान हुआ है। सीबीआरई की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 के पहले नौ महीनों में रियल एस्टेट सेक्टर में करीब 10.2 बिलियन डॉलर का निवेश आया है, जो साल के अंत तक नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ सकता है। कोलियर्स का अनुमान है कि 2025–26 में हर साल 5 से 7 बिलियन डॉलर तक का संस्थागत निवेश भारत आ सकता है। मजबूत अर्थव्यवस्था, बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और विदेशी निवेशकों की वापसी इसकी बड़ी वजह हैं। लक्ज़री घर अब सिर्फ महानगरों तक सीमित नहींएक बड़ा बदलाव यह भी है कि लक्ज़री हाउसिंग अब केवल मुंबई, दिल्ली या बेंगलुरु तक सीमित नहीं रही। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम के साथ-साथ लखनऊ, जयपुर, इंदौर, देहरादून और मोहाली जैसे शहर तेजी से उभर रहे हैं। एक्सप्रेसवे, मेट्रो और औद्योगिक विकास ने इन इलाकों में घरों की मांग और कीमत दोनों बढ़ा दी है। अनुमान है कि 2026 में लक्ज़री हाउसिंग की मांग 20–25 फीसदी तक बढ़ सकती है। रिटर्न के मामले में शेयर बाजार से आगेरियल एस्टेट निवेशकों के लिए भी आकर्षक बना हुआ है। फाइनेंस हाउसिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स के अनुसार, प्रमुख शहरों में रियल एस्टेट ने बीते साल करीब 15 फीसदी रिटर्न दिया, जबकि इसी दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डेवलपर्स का मानना है कि कीमतें बढ़ने के बावजूद मिड-सेगमेंट और प्रीमियम—दोनों में खरीदार सक्रिय रहेंगे। डेवलपर्स का कहना: भरोसा और मांग दोनों मजबूत गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ कहते हैं कि 2025 में ज्यादातर शहरों में घरों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई। बड़े शहरों के साथ-साथ उभरते शहरों और आसपास के इलाकों में भी अच्छी मांग रही। इससे साफ है कि विकास अब सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं है। अच्छी कनेक्टिविटी वाले इलाकों में सप्लाई कम होने और आरबीआई के सकारात्मक रुख से खरीदारों का भरोसा बना रहा। काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर, अमित मोदी का कहना है कि 2025 भारतीय रियल एस्टेट के लिए बेहद मजबूत साल रहा, जहां प्रमुख बाजारों में मांग और खरीदारों के भरोसे में साफ बढ़ोतरी दिखी। खास तौर पर एनसीआर में नए एक्सप्रेसवे, मेट्रो कॉरिडोर, एयरपोर्ट और बेहतर कनेक्टिविटी का असर अब जमीन पर साफ नजर आने लगा है, जिससे प्रीमियम और लग्जरी हाउसिंग को सीधा फायदा मिला। सीआरसी ग्रुप के डायरेक्टर– मार्केटिंग एंड बिज़नेस मैनेजमेंट,सलिल कुमार का कहना है कि नोएडा–ग्रेटर नोएडा अब एनसीआर के लक्जरी हाउसिंग बाजार में अपनी अलग पहचान बना चुका है। एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे और मेट्रो जैसी सुविधाओं ने यहां एंड-यूजर्स की मांग को मजबूत किया है। लोग अब यहां लंबे समय के लिए बड़े और बेहतर घर लेना चाहते हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jan 2026 10:39 am

तेलंगाना पर्यटन में रिकॉर्ड निवेश: 2025 में 22,324 करोड़ के प्रस्ताव

तेलंगाना ने वर्ष 2025 के दौरान पर्यटन क्षेत्र में 22,324 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है

देशबन्धु 31 Dec 2025 10:15 pm

हापुड़ में दो लोगों से 15.72 लाख की ठगी:पार्ट टाइम जॉब दिया, पहले पैसे ट्रांसफर किए और फिर ज्यादा निवेश कराकर ठग लिए

हापुड़ जनपद में साइबर ठगों ने दो अलग-अलग घटनाओं में करीब 15.72 लाख रुपये की ठगी की है। पीड़ितों को पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब और बैंक अधिकारी बनकर निशाना बनाया गया। दोनों मामलों में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पहला मामला हापुड़ की संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी चिराग खेड़ा से संबंधित है। उन्हें वॉट्सएप पर पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब का ऑफर मिला। ठगों ने चिराग को टेलीग्राम से जोड़ा और खुद को टाइम्स इंटरनेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताया। शुरुआत में गूगल रिव्यू जैसे छोटे टास्क दिए गए, जिनके लिए प्रति टास्क 50 रुपये के हिसाब से कुल 450 रुपये उनके खाते में भेजे गए। इससे पीड़ित का भरोसा बढ़ गया। इसके बाद ठगों ने 'वेलफेयर टास्क' के नाम पर निवेश का लालच दिया। उन्हें 2000 रुपये के निवेश पर 2800 रुपये और 5000 रुपये के निवेश पर 7000 रुपये लौटाने का झांसा दिया गया। शुरुआती लाभ मिलने के बाद ठगों ने बड़े निवेश वाले टास्क बताए। लालच में आकर चिराग ने अलग-अलग खातों में कुल छह लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, उन्हें न तो नौकरी मिली और न ही रकम वापस हुई। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। ठगों ने खाते से 9.72 लाख रुपये निकाल लिए दूसरा मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पीपलाबंदपुर निवासी बिजेंद्र सिंह का है। 23 दिसंबर को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और बातचीत के दौरान उनके एक्सिस बैंक खाते तक पहुंच बना ली। ठगों ने खाते से 9.72 लाख रुपये निकाल लिए। पैसे कटने के मैसेज आते ही बिजेंद्र सिंह ने तुरंत अपना खाता बंद कराया और पुलिस को सूचना दी। साइबर थाना प्रभारी पटनिश कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस खातों की डिटेल्स ट्रेस कर रही है और ठगों की गिरफ्तारी तथा रकम की रिकवरी के प्रयास जारी हैं।

दैनिक भास्कर 31 Dec 2025 1:33 pm

कैनविज कम्पनी की ठगी पर फूटा निवेशकों का गुस्सा:SSP से सामूहिक शिकायत, बरेली में 50 पीड़ितों ने करोड़ो की ठगी का आरोप लगाया

जल्द अमीर बनने का सपना दिखाकर कैनविज कम्पनी ने लाखों परिवारों की नींद उड़ा दी। किसी ने खेत बेच दिया, किसी ने बैंक से लोन लिया और किसी ने जीवनभर की जमा पूंजी लगा दी। अब वही लोग थाने, चौकी और पुलिस अफसरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। बरेली में मंगलवार को कैनविज कम्पनी के खिलाफ पीड़ितों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब 50 से ज्यादा निवेशक सामूहिक शिकायत लेकर SSP अनुराग आर्य से मिले। पीड़ितों का आरोप है कि हम सभी से करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी की गई, जबकि देशभर में लाखों लोगों से करीब हजारों करोड़ रुपये हड़पे गए हैं। SSP से मिले पीड़ित, कार्रवाई की लगाई गुहारमंगलवार को बरेली के अलग-अलग इलाकों से आए पीड़ित निवेशक SSP ऑफिस पहुंचे। सभी ने एक सुर में आरोप लगाया कि कैनविज कम्पनी ने गैंग बनाकर ठगी की साजिश रची। बरेली में पहले ही 770 लोग 26 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत SSP से कर चुके हैं, अब यह संख्या और बढ़ती जा रही है। 5 फीसदी मंथली प्रॉफिट का झांसा, 20 महीने तक देने का वादापीड़ितों ने शिकायत में बताया कि उन्हें हर महीने 5 फीसदी प्रॉफिट देने और 20 महीने तक मुनाफा देने का लालच दिया गया। 22वें महीने में पूरी मूलधन राशि लौटाने का भरोसा दिलाया गया। भरोसा जीतने के लिए पोस्ट डेटेड चेक, बैंक गारंटी और इनकम टैक्स के नाम पर फॉर्म 26AS का हवाला दिया गया। ग्रेसरी, फार्मा, रियल एस्टेट और ऑनलाइन ट्रेडिंग का दिखाया सपनाकम्पनी के प्रमोटरों ने दावा किया कि वे ग्रेसरी स्टोर्स, फार्मा इंडस्ट्री, रियल एस्टेट और ऑनलाइन ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। पीड़ितों को आशुतोष सिटी स्थित ऑफिस और रामनगर के कथित रिसॉर्ट्स में मीटिंग के नाम पर बुलाया गया, जहां बड़ी-बड़ी गाड़ियों और आलीशान मकानों का हवाला देकर भरोसा जमाया गया। प्रमोद परिहार से शुरू हुआ खेल, कन्हैया गुलाटी तक पहुंची ठगीशिकायत के मुताबिक, सबसे पहले निवेशकों की मुलाकात प्रमोद सिंह परिहार से कराई गई, जिसने खुद को कम्पनी का फाउंडर मेंबर और 50 फीसदी पार्टनर बताया। इसके बाद कैनविज कम्पनी के मालिक कन्हैया गुलाटी, उनकी पत्नी राधिका गुलाटी, बेटा गोपाल गुलाटी, K.M Associates के फाउंडर जगतपाल मौर्य और पार्टनर अमित महेन्दु से मिलवाया गया। Distributor, Lions, Core Group जैसे नाम, सब निकला फर्जीपीड़ितों का कहना है कि कम्पनी ने निवेशकों को Distributor, Lions, Tiger, Core Group, Rudraksha, Mentor जैसे नामों से अलग-अलग कैटेगरी में बांटा। हर कैटेगरी को ID दी गई, लेकिन इनका किसी भी सरकारी या नियामक व्यवस्था में कोई अस्तित्व नहीं था। यह सिर्फ निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए बनाई गई काल्पनिक व्यवस्था थी। कार दिलाने के नाम पर लोन, अब बैंक वसूली में जुटेकैनविज कम्पनी ने प्रॉफिट और इंसेंटिव के नाम पर निवेशकों को लोन पर कारें दिलवाईं। किस्तें भी उसी 5 फीसदी प्रॉफिट और 2 फीसदी-0.25 फीसदी इंसेंटिव से कटने का दावा किया गया। अब हालात यह हैं कि 70 फीसदी से ज्यादा लोगों की गाड़ियां बिक चुकी हैं, बाकी बिकने की कगार पर हैं। बैंक लगातार वसूली का दबाव बना रहे हैं। अप्रैल 2025 से बंद हुआ भुगतान, निवेशक सड़क परपीड़ितों ने बताया कि कुछ महीनों तक मुनाफा दिया गया, लेकिन अप्रैल 2025 के बाद अचानक सभी भुगतान बंद कर दिए गए। इसके बाद न फोन उठाए गए और न ही ऑफिस में कोई जवाब मिला। आज हालत यह है कि कई परिवार भीख मांगने की कगार पर पहुंच गए हैं, कुछ लोग मानसिक तनाव में आत्महत्या तक की सोचने लगे हैं। देशभर में दर्ज हैं 40 मुकदमे, लुक आउट नोटिस जारीपीड़ितों के मुताबिक, कन्हैया गुलाटी के खिलाफ बिहार, झारखंड, शाहजहांपुर, अयोध्या और बरेली समेत कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। अब तक करीब 40 केस दर्ज हो चुके हैं। कन्हैया गुलाटी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराया गया है ताकि वो विदेश न भाग जाए। कन्हैया गुलाटी परिवार समेत मकान बेचकर फरार हो गया है। SIT कर रही जांच, आरोपी की तलाश तेजSSP अनुराग आर्य ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दो SIT गठित की गई हैं। आरोपी कन्हैया गुलाटी की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। SSP ने भरोसा दिलाया कि पीड़ितों के साथ ठगी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सपा नेता विशाल अग्रवाल भी ठगी के शिकारइस पूरे मामले में सियासी एंगल भी सामने आया है। समाजवादी पार्टी के नेता विशाल अग्रवाल के भी कैनविज कम्पनी में पैसा फंसने की बात सामने आई है। इससे पहले भी कई प्रभावशाली लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। पीड़ितों की मांग – गिरफ्तारी हो, पैसा वापस मिलेपीड़ितों ने SSP से मांग की है कि कन्हैया गुलाटी, राधिका गुलाटी, गोपाल गुलाटी, प्रमोद सिंह परिहार, जगतपाल मौर्य और अमित महेन्दु के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनकी संपत्तियां और पासपोर्ट जब्त हों, सभी बैंक और ट्रेडिंग अकाउंट्स की जांच हो और निवेशकों का पैसा वापस कराया जाए। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बरेली पुलिस पर भरोसा है। अब देखना यह है कि यह भरोसा उन्हें इंसाफ तक पहुंचा पाता है या नहीं।

दैनिक भास्कर 31 Dec 2025 6:00 am

राजस्व निरीक्षक से 18.99 लाख की ठगी:बुलंदशहर में ऑनलाइन निवेश के झांसे में गंवाए रुपये

बुलंदशहर में खुर्जा नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक कपिल शेखर ऑनलाइन निवेश के नाम पर 18.99 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुए हैं। साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कपिल शेखर ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन बिजनेस और शेयर मार्केट में निवेश के लिए संपर्क किया गया था। आरोप है कि नोएडा के सेक्टर-58 निवासी आकांक्षा नामक युवती ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताकर बड़े मुनाफे का लालच दिया। युवती ने विश्वास में लेकर कपिल शेखर से अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली। काफी समय बीतने के बाद जब न तो कोई मुनाफा मिला और न ही जमा की गई रकम वापस हुई, तब कपिल शेखर को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि पीड़ित से ऑनलाइन माध्यम से कुल 18.99 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराए गए थे। साइबर क्राइम सेल ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ठगी में संलिप्त अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 2:35 pm

फैक्ट्री में काम करेंगे इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट:फोल्डेबल आईफोन की भी उम्मीद; 2026 के इकोनॉमी-टेक के बड़े इवेंट

इस साल फैक्ट्री में काम करने के लिए बनाए गए इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट का डिस्प्ले होगा। एपल के फोल्डेबल फोन्स की लॉन्चिंग भी हो सकती है। ग्लोबल इकोनॉमी की दिशा तय करने वाली बड़ी मीटिंग्स भी होंगी। 2026 के टेक और बिजनेस के 10 बड़े इवेंट... --------------------------------------------- नए साल की कवरेज में 30 दिसंबर, यानी मंगलवार को पढ़िए... मैदान पर रोते दिखे विराट कोहली: नीले ड्रम में पति की लाश छिपाने वाली मुस्कान, तीन बड़ी भगदड़, 25 तस्वीरों में देखिए 2025 का भारत -------------------------------------------- ये खबर भी पढ़े... 1. सोने में इस साल 1 लाख पर 80 हजार मुनाफा:2026 में गोल्ड, शेयर, प्रॉपर्टी में 15% तक रिटर्न की उम्मीद; कहां करें निवेश इस साल सोने ने 1 लाख रुपए के निवेश को करीब 1.80 लाख बना दिया। यहां, 80% रिटर्न मिला। वहीं शेयर बाजार 1 लाख का निवेश करीब 1.11 लाख ही बना। इसमें 11% रिटर्न मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2026 में सोना, शेयर और प्रॉपर्टी में 12 से 15% तक रिटर्न मिल सकता है। यानी, 1 लाख के निवेश पर करीब 15 हजार मुनाफा हो सकता है। पूरी खबर पढ़े... 2. 31 दिसंबर तक निपटा लें 4 काम:आधार-पैन लिंक के लिए आखिरी 5 दिन; गाड़ी खरीदें, स्मॉल सेविंग्स शुरू करें इस महीने के आखिर यानी, 31 दिसंबर तक गाड़ी खरीदने का अच्छा मौका है। क्योंकि 1 जनवरी से कंपनियां दाम बढ़ाने वाली हैं। वहीं छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें भी घट सकती हैं। इसलिए अभी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है। पूरी खबर पढ़े...

दैनिक भास्कर 29 Dec 2025 4:51 am

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am