SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

20    C

डिजिटल समाचार स्रोत

ipo gmp : मीशो को IPO से पहले बड़ा झटका; निवेशकों ने जताया विरोध

ipo gmp : मीशो लिमिटेड को अपने IPO से एक दिन पहले निवेशकों के विरोध का सामना करना पड़ा, क्योंकि कंपनी ने अपनी एंकर बुक का एक चौथाई हिस्सा एसबीआई फंड्स को आवंटित किया। अन्य प्रमुख फंड्स ने आपत्ति जताई, जबकि वैश्विक निवेशक लाइन-अप में बने रहे। कंपनी का लक्ष्य ₹5,420 करोड़ जुटाना है।

प्रातःकाल 3 Dec 2025 12:35 pm

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा सुधार,18 ट्रिलियन डॉलर के निवेश की नई घोषणाएं, महंगाई से मिलेगी राहत : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा सुधार हुआ है। उनके अनुसार, अमेरिका में अभी तक लगभग 18 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के निवेश की नई घोषणाएं हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि महंगाई में कमी आ रही है और टैक्स को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। यह सब अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के पेशेवरों, कारोबारियों और टेक्नॉलॉजी क्षेत्र के लोगों के लिये खास महत्व रखता है।

देशबन्धु 3 Dec 2025 10:46 am

2800 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मंजूर

जयपुर | राजस्थान एंटरप्राइजेज सिंगल विंडो इनेबलिंग एंड क्लियरेंस एक्ट, 2011 के तहत गठित स्टेट एम्पावर्ड कमेटी ने मंगलवार को राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (रिप्स) के तहत कस्टमाइज पैकेज के लिए प्राप्त परियोजनाओं पर चर्चा की। इससे राज्य में 2882.05 करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता खुलेगा। कमेटी की 44वीं बैठक मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई। ये परियोजनाएं टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, ऑटोमोबाइल और केमिकल्स सहित कई सेक्टर्स से जुड़ी हैं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:46 am

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बहाने 95.50 लाख रुपए ठगे, 3 गिरफ्तार

डीसीपी साउथ की स्पेशल टीम व सदर थाना सांगानेर की टीम ने टेलीग्राम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर ठगी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 95.50 लाख की ठगी का खुलासा हुआ है। डीसीपी दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र कुमार निवासी सहनपुरी अलवर, अभिषेक उर्फ यश उर्फ दिलखुश गुर्जर निवासी बामोद विराटनगर और नाहिद खान निवासी रतनगढ़-चूरू हाल झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 मोबाइल और 2 एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं। ठगी की रकम पाने में इस्तेमाल बैंक खाते का धारक भी पकड़ा गया है। मामले के अनुसार परिवादी नानगराम सैनी (41) निवासी सांगानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिये यूएसटीडी में इन्वेस्टमेंट पर बड़ा मुनाफा देने का लालच दिया। अलग-अलग बैंक खातों में 95.50 लाख रुपए जमा करवा दिए। बाद में रिटर्न नहीं मिला। तब पता चला कि ठगी हो गई। पुलिस पड़ताल में खाते में रकम का लेन-देन मिला एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा, एसीपी चाकसू भवानी सिंह, थानाधिकारी अनिल जैमिनी की टीम ने बैंक खातों की जांच की तो इंडियन ओवरसीज बैंक के खाते से ठगी की रकम का लेन-देन मिला, जो जितेन्द्र कुमार के नाम से था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपना खाता अभिषेक गुर्जर व नाहिद खान को बेच दिया था। जांच में ठगी की राशि इन्हीं के पास पाई गई, जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 5 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड भी जब्त

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:41 am

सदन में सरकार का जवाब:187 करोड़ के खर्च से हुईं 10 इन्वेस्टर समिट,  दो साल में 14 हजार करोड़ निवेश आया, 57 हजार लोगों को रोजगार मिला

मप्र में निवेश के लिए दो साल में हुई दस इनवेस्टर्स समिट पर सरकार ने 187 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसमें सात रीजनल इनवेस्टर्स समिट है, जबकि भोपाल में हुई एक ग्लोबल समिट, उज्जैन की एक स्पिरिचुअल एंड वैलनेस समिट और रतलाम की रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड इंप्लायमेंट कॉन्क्लेव शामिल है। भोपाल में हुए ग्लोबल समिट पर सर्वाधिक 89 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। भाजपा विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के सवाल पर विभाग ने सदन में यह जानकारी दी। विभाग ने दावा भी किया है कि इन दो सालों में लगभग 14 हजार करोड़ का निवेश आया है और 57 हजार 565 लोगों को रोजगार मिला है। यहां उल्लेखनीय है कि सरकार ने सिर्फ ग्लोबल समिट में ही 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों के मिलने का दावा किया था, लेकिन सदन में काफी कम निवेश का आंकड़ा दिया गया है। एमएसएमई (छोटा निवेश) और एमपीआईडीसी के आंकड़ों को मिला दिया जाए तो 658 इकाइयां (छोटे-बड़े उद्योग) स्थापित हुई हैं। बीजेपी विधायक मालवीय ने सरकार से प्रश्न किया था कि बीते दो सालों में मप्र में कितनी इन्वेस्टर मीट हुईं और इन पर कितना खर्च हुआ। उन्होंने ये भी पूछा था कि इनसे कितने निवेश के प्रस्ताव मिले और कितने लोगों को नए उद्योगों में रोजगार मिला। सरकार की तरफ से लिखित जवाब में दो सालों आंकड़ा दिया गया। इसी में 13 हजार 461 करोड़ निवेश आने की बात कही गई। सभी आयोजनों पर कुल मिलाकर 186.64 करोड़ का खर्च हुआ। आंकड़ों की हकीकत : भोपाल में दो साल में 266 इकाइयां आईं, 7614 लोगों को रोजगार

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:40 am

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट! निवेशकों के ₹2 लाख करोड़ डूबे, क्या है बड़ी वजह?

BSE सेंसेक्स 504 पॉइंट या 0.59% गिरकर 85,138 पर आ गया है. जबकि निफ्टी 50 144 पॉइंट या 0.55% गिरकर 26,032 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1.82 लाख करोड़ घटकर ₹472.59 लाख करोड़ हो गया.

ज़ी न्यूज़ 2 Dec 2025 5:54 pm

Post Office NSC Scheme : निवेशकों के लिए सुनहरा मौका; पोस्ट ऑफिस दे रहा है शानदार रिटर्न

Post Office NSC Scheme : पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम निवेशकों को 7.7% सालाना ब्याज के साथ सुरक्षित रिटर्न दे रही है। न्यूनतम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है और 5 साल के लॉक-इन के बाद लाभांश सहित राशि प्राप्त होती है। यह स्कीम टैक्स बचत में भी मदद करती है और निवेशकों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है।

प्रातःकाल 2 Dec 2025 3:46 pm

Share Market: मंगलवार को लाल हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों धड़ाम, गिरते बाजार में भी चमके ये स्टॉक्स

मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुला है. भारतीय बेंचमार्क सूचकांक कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को लाल निशान में खुले.

ज़ी न्यूज़ 2 Dec 2025 11:42 am

लोग मीम्स बनाकर मजाक उड़ाते रहे और मेरठ के दो छोरों ने ₹50000 करोड़ का धंधा खड़ा कर दिया, अमेजन और फ्लिपकार्ट के भी छुड़ाए पसीने

ऑनलाइन कंपनी मिशो शेयर बाजार में दस्तक देने जा रही है. मीशो लिमिटेड का आईपीओ 3 दिसंबर को खुलने जा रहा है. मीशो के प्रत्येक शेयर की कीमत 105-111 रुपये के बीच तय की गई है.

ज़ी न्यूज़ 2 Dec 2025 10:58 am

फिल्म सिटी बनाने के लिए निवेशकों ने उत्साह दिखाया:बिहार में ग्रीन फिल्म सिटी बनेगी, जल्द तैयार होगा रोडमैप : प्रत्यय

बिहार में फिल्म सिटी बनाने के लिए निवेशकों ने उत्साह दिखाया है। सोमवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ बैठक की। प्रत्यय ने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार का उद्देश्य ग्रीन फिल्म सिटी की स्थापना है। इसमें पर्यावरण व सतत विकास के सिद्धांतों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग को इसका रोडमैप जल्द बनाने को कहा। बैठक में निवेशकों ने प्रेजेंटेशन के जरिए प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना में निवेश एवं सहभागिता की रुचि व्यक्त की। उन्होंने बिहार के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व को रेखांकित करते हुए फिल्म सिटी को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कहा- हम फिल्म सिटी में आउटडोर सेट्स, इंडोर शूट इंफ्रास्ट्रक्चर, पोस्ट प्रोडक्शन, मीडिया बिजनेस कारपोरेट सेंटर विकसित करना चाहते हैं। बैठक में टुटू शर्मा, गौरव द्विवेदी कणिका सिंघल, राहुल नेहरा, हेमा उपाध्याय, नीतू चंद्रा आदि शामिल रहीं। मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार सरकार फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए तेजी और व्यापक रूप से काम कर रही है। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। बिहार की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी ब्रांडिंग होगी। आज बिहार देश में उभरते हुए टेक हब के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। ऐसे में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फिल्म सिटी का निर्माण बिहार के विकास पथ में मील का पत्थर साबित होगा। इससे सांस्कृतिक विरासत, प्रतिभा, तकनीकी विकास और आर्थिक प्रगति को नया आयाम मिलेगा।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 4:00 am

ट्रेडिंग का झांसा देकर युवक से 21 लाख की ठगी:व्हाट्सऐप लिंक भेजकर कई खातों में करोड़ों जैसा निवेश करवाया

बरेली के बिहारीपुर इलाके में रहने वाले एक युवक को ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने 21 लाख 16 हजार रुपये का चूना लगा दिया। कई महीनों तक दो अलग-अलग बैंक खातों से रुपये ट्रांसफर करवाए गए। जब युवक को शक हुआ और उसने कॉल मिलाई तो ठग ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्हाट्सऐप मेसेज से शुरू हुआ खेलकोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर कसगरान निवासी राजीव अग्रवाल के मुताबिक 18 जुलाई को उनके व्हाट्सऐप पर एक मेसेज आया। मेसेज भेजने वाले ने ट्रेडिंग से जुड़े बड़े मुनाफे का दावा किया और इन्वेस्टमेंट का लालच दिया। लिंक भेजकर कराए ट्रांसफरराजीव ने बताया कि मेसेज करने वाले ने एक लिंक भेजा। लिंक के जरिए कई बैंक खातों में रुपये भेजने को कहा गया। शुरुआत में 18 जुलाई को 40 हजार, 25 जुलाई को 50 हजार और 31 जुलाई को फिर 50 हजार रुपये भेजे गए। अगस्त-सितंबर में बढ़ी रकम13 अगस्त को ढाई लाख, 27 अगस्त को 5 लाख, 30 अगस्त को 1 लाख रुपये भेजवाए गए। इसके बाद 6 सितंबर को 7 लाख 76 हजार, फिर 50 हजार और उसके बाद 3 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। शक होते ही गायब हुआ ठगइतनी बड़ी रकम भेजने के बाद जब राजीव ने मुनाफे और रिटर्न की बात पूछी तो कोई जवाब नहीं मिला। कॉल की तो फोन रिसीव नहीं हुआ। तब उन्हें समझ आया कि उनके साथ धोखा हुआ है। दो खातों से उड़ाए 21 लाख रुपयेराजीव के मुताबिक उनके एक खाते से 18 लाख 16 हजार और दूसरे खाते से 3 लाख रुपये निकलवा लिए गए। कुल मिलाकर 21 लाख 16 हजार रुपये की ठगी हुई है। साइबर क्राइम पुलिस ने शुरू की जांचपीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। टीम अब उन बैंक खातों और लिंक की जांच कर रही है, जिनके जरिए रकम ट्रांसफर कराई गई थी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 1:16 am

वित्त मंत्रालय ने एलआईसी को अपने फंड के निवेश को लेकर नहीं दिया कोई निर्देश : निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्रालय ने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) को अपने फंड के निवेश को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया है। यह जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सोमवार को दी गई है

देशबन्धु 1 Dec 2025 5:37 pm

Meen Rashi 2026: शनि और राहु से रहें बचकर, गुरु करेंगे भविष्य तय

Pisces zodiac sign Meen Rashi bhavishyafal 2026: चंद्र राशि के अनुसार मीन राशि की कुंडली में वर्ष 2026 में बृहस्पति क्रम से 4थे भाव में, फिर जून से 5वें भाव में और अंत में इस वर्ष 6ठे भाव में गोचर करेगा। चौथा भाव सुख, शांति, गृहस्थ और संपत्ति का भाव है। पांचवां भाव संतान, प्रेम और शिक्षा का और छठा भाव रोग, शत्रु और कर्ज का भाव होता है। यदि हम शनिदेव की बात करें तो यह पूरे वर्ष आपकी कुंडली के प्रथम भाव में रहेंगे जबकि राहु एवं केतु क्रमश: द्वादश और छठे भाव में विराजमान रहेंगे। इस वक्त शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। चलिए जानते हैं मीन राशि का वार्षिक भविष्यफल कैसा रहेगा। वर्ष 2026 मीन राशि, नौकरी, व्यापार और शिक्षा | Pisces job, business and Education Prediction for 2026: 1. नौकरी: अधिकतम समय छठे भाव में केतु रहेगा, जिसके चलते ईमानदारी और समय पर काम पूरा करने से ही आप वरिष्ठों की नजरों में अपनी अच्‍छी छवि बना पाएंगे। मई के अंत तक नौकरी के मामले में यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आने वाला समय गोल्डन रहेगा। बृहस्पति पंचम भाव में रहकर नौकरी की स्थिति को और मजबूत करेगा और आय बढ़ाएगा। पदोन्नति के योग भी बनेंगे। यह वर्ष नौकरी के संबंध में नए रास्ते अपनाना फलदायी साबित होगा। 2. कारोबार: लग्न में बैठे शनि की दृष्टि दशम अर्थात कर्म और सप्तम अर्थात दांपत्य जीवन और कारोबारी भाव पर होने से मंदी आ सकती है, काम धीमा हो सकता है, और मनचाहे परिणाम के लिए अधिक समय और कड़ी मेहनत लगेगी। आपको किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचना होगा। मई तक कड़ी मेहनत करेंगे तो जून से शानदार समय प्रारंभ होगा। आप अच्छी डील कर सकते हैं। जून से बृहस्पति साथ देगा। ALSO READ: Kumbh Rashi Varshik rashifal 2026 in hindi: शनि और राहु के कारण नौकरी और कारोबार को खतरा, रहें बृहस्पति की शरण में 3. शिक्षा: चतुर्थ और पंचम भाव के बृहस्पति से आपको पढ़ाई में मदद मिलती रहेगी। प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, और पेशेवर कोर्स कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी। हालांकि आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा तभी आप शिक्षा में बेहतर कर पाएंगे क्योंकि शनि और राहु की स्थिति सेहत बिगाड़ने का कार्य कर रही है। इसलिए अभी से ही सेहत को लेकर सतर्क रहें। वर्ष 2026 मीन राशि, दांपत्य, परिवार और लव लाइफ: Pisces Marriage Life, Family, child and Love Life Prediction for 2026: 1. परिवार: कठिन परिस्थितियां आने पर भी परिवार का वातावरण वैसा ही बना रहेगा क्योंकि चतुर्थ भाव में बृहस्पति विराजमान है। हालांकि शनिदेव आपके व्यवहार को क्रोधी या जिद्दी बना सकते हैं इसलिए यदि परिवार में कोई समस्या खड़ी हुई तो उसका कारण आप ही रहेंगे। वर्ष के अंतिम भाग में गुरु की दृष्टि दूसरे भाव पर होने से मांगलिक कार्य के योग बनेंगे और रिश्ते मजबूत होंगे। 2. दांपत्य जीवन: वैवाहिक जीवन के लिए साल थोड़ा कमजोर रह सकता है क्योंकि पूरे वर्ष शनि की दृष्टि सप्तम भाव पर रहेगी। छोटी बातों को बड़ा रूप न लेने दें। समस्याओं को तुरंत खत्म करें और जिद को स्थान न दें। दूसरी ओर जून से अक्टूबर के बीच की अवधि विवाह और सगाई के लिए काफी अच्छी रहेगी। इस समय गुरु पंचम भाव में होकर विवाह कराने में मदद करेंगे। 3. संतान: संतान को लेकर आप निश्चिंत रहें क्योंकि चतुर्थ और पंचम भाव का बृहस्पति संतान की सेहत और करियर में मदद कर सकता है। हालांकि नव दंपत्ति को संतान सुख में थोड़ी देरी हो सकती है। 4. लव लाइफ: यदि किसी के साथ प्रेम में नहीं हैं तो गुरु के पंचम भाव में होने पर किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है जो आपसे सच्चा प्रेम करेगा और जिसके प्रति आप आकर्षित होंगे। प्रेम संबंधों को लेकर यह वर्ष बहुत अच्छा साबित होगा। सभी तरह की गलतफहमियां दूर होगी। जून से अक्टूबर के बीच की अवधि विवाह में बंधने के लिए अच्‍छी है। वर्ष 2026 मीन राशि, आर्थिक हालात और निवेश| Pisces financial Prediction for 2026: 1. आय: लाभ भाव के स्वामी शनि का लग्न अर्थात प्रथम भाव गोचर आय में किसी भी प्रकार की रुकावट पैदा नहीं करेगा। पंचम भाव में बृहस्पति का गोचर आय भाव पर दृष्टि डालेगा तब जून से आय में बढ़ोतरी होना प्रारंभ होगी। हालांकि आप बचत करने में सफल नहीं हो पाएंगे। इसलिए आय के लिहाज से यह वर्ष औसत माना जा सकता है। 2. निवेश: रियल एस्टेट, भूमि और अचल संपत्ति में निवेश करना सबसे अच्छा साबित होगा। हालांकि सोना खरीदना भी शुभ होगा। शेयर बाजार में जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं तो ही निवेश कें। 3. प्लानिंग: आपको वर्ष की शुरुआत से ही बचत और सेहत पर ध्यान देना होगा। अन्यथा आर्थिक हालात सामान्य ही बने रहेंगे। इसके लिए आपको अपने कार्य को लेकर गंभीर बनना होगा। वर्ष 2026 मीन राशि वालों की सेहत | Pisces Health Prediction for 2026: 1. सेहत: लग्न का शनि और द्वादश भाव का राहु आपकी सेहत बिगाड़ सकता है। इससे वात दोष, पेट से जुड़े रोग, कब्ज, गैस, सुस्ती और थकान की शिकायत हो सकती है। 2. सावधानी: पेट, सीने, अनिद्रा, बेचैनी या कमर या पैरों के निचले हिस्से से जुड़ी पुरानी शिकायत वाले जातकों को लापरवाही से बचना होगा। खानपान पर सख्ती से नियंत्रण करना होगा। 3. सलाह: खानपान और दिनचर्या उत्तम रखें। लापरवाही भारी पड़ सकती है। रोज कम से कम 15 मिनट पैदल चलना होगा। मीन राशि के लिए वर्ष 2026 के लिए ज्योतिष उपाय | Pisces 2026 Remedies upay for 2026 in hindi:- 1. उपाय: 11 शनिवार को शाम को छाया दान करें और पीपल के पेड़ की जड़ पर तिल्ली के तेल का दीपक जलाएं। इसके अलावा गुरुवार को केले के पेड़ की जड़ में दूध अर्पित करें। 2. रत्न: वैसे आपकी राशि का पुखराज रत्न है। ज्योतिष की सलाह पर पुखराज पहन सकते हैं। 3. धातु: आप अपने गले में सोना धारण कर सकते हैं। 4. लकी नंबर: वैसे आपका लकी नंबर 3 है लेकिन इस वर्ष 7, 9, 12 और 15 भी शुभ माने जा रहे हैं। 5. लकी कलर: इस वर्ष हरा, पीला, लाल और नारंगी रंग आपका लकी रंग है। हमारी सलाह है कि अधिकतर समय आप पीला वस्त्र ही पहनें। 6. लकी मंत्र: ॐ बृं बृहस्पतये नम: और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः। 7. लकी वार: आपका लकी वार गुरुवार वार है और आपको गुरुवार का ही उपवास करते रहना चाहिए। 8. सावधानी: आपको क्रोध और जिद को छोड़कर जीवनसाथी की भावना और उसकी सेहत का ध्यान रखना होगा। घर परिवार के प्रति जिम्मेदार बनना होगा। ALSO READ: Makar Rashi Varshik rashifal 2026 in hindi: शनि और राहु खड़ी करेंगे परेशानी, लेकिन बृहस्पति के प्रभाव से लगेगी रोक

वेब दुनिया 1 Dec 2025 3:43 pm

Share Market Breaks Record: सेंसेक्‍स और निफ्टी ने बनाया नया लाइफटाइम हाई

शेयर बाजार (Share Market) ने दिसंबर में धमाकेदार शुरुआत की है। शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्‍स और निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई (Sensex, Nifty hit fresh lifetime highs) बनाया है। सेंसेक्स 0.42% की बढ़त के साथ 86,065.92 पर खुला और इसने शुक्रवार की क्‍लोजिंग से 359 अंकों की छलांग लगाई। इसी तरह निफ्टी 50 भी 122.85 अंकों की तेजी के साथ 26,325.80 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी बैंक 214 अंकों की तेजी के साथ 59,966.85 पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी, निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप 150 सूचकांक (indices) रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। पिछले 3 सत्रों में निफ्टी 400 से ज्‍यादा अंक ऊपर गया है। पिछले 3 सत्रों में निफ्टी बैंक लगभग 1,000 अंक चढ़ा है। स्मॉल-कैप सूचकांक अभी भी अपनी अब तक की ऑल टाइम हाई से बस 10% दूर है। वहीं एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों के सूचकांक (sectoral gainers) हरे निशान पर हैं। सुबह साढ़े नौ बजे तक बाजार में बढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात (Advance Decline Ratio) 4:1 पर खुला है। यानी हर 5 में से 4 शेयर बढ़त में हैं। निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप 150 सूचकांक (indices) रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। स्मॉल-कैप सूचकांक अभी भी अपनी अब तक की ऑल टाइम हाई से बस 10% दूर है। वहीं एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टरों के सूचकांक (sectoral gainers) हरे निशान पर हैं। Edited by : Navin Rangiyal

वेब दुनिया 1 Dec 2025 10:22 am

साइबर ठगी के 2 आरोपी आंध्रप्रदेश से पकड़ाए:निवेश के नाम पर लिंक भेजकर 48 लाख की ठगी, डिजिटल ट्रैकिंग से मिला लोकेशन

दुर्ग साइबर थाना पुलिस ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर हुई ठगी के मामले में आंध्रप्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दुर्ग के एक व्यक्ति से 48 लाख 67 हजार 500 रुपए की ठगी की थी। साइबर ठगों ने पीड़ित को इंस्टाग्राम पर निवेश का झांसा देकर लिंक भेजा था। इसके बाद बैंक खाते से लाखों रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने दोनों ही आरोपी को आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली से पकड़ा है। दोनों को दुर्ग लाकर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। लिंक पर क्लिक करते ही हर स्टेप पर खाते से कटे पैसे 9 अक्टूबर 2025 को पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि इंस्टाग्राम पर फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का झांसा दिया गया था। एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने पर उनसे कई चरणों में बड़ी रकम जमा कराई गई। बाद में पता चला कि यह पूरा मामला ठगी का था। शिकायत मिलने पर साइबर थाना दुर्ग ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। 5 सदस्यों की टीम गई थी आंध्रप्रदेश तकनीकी जांच में आरोपियों की लोकेशन आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले में पाई गई। इसके बाद एक विशेष टीम वहां भेजी गई। टीम ने वहां से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में पी. सत्यनागा मूर्ति, (25 साल) और बालाजी श्रीनू, (34 साल) शामिल है। अनजान लिंक पर क्लिक न करने की सलाह इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग और एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने कहा है कि सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से आए गए किसी भी अनजान लिंक, फॉरेक्स ट्रेडिंग या ऑनलाइन निवेश के लालच में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सायबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी साइबर थाना में दें।

दैनिक भास्कर 1 Dec 2025 9:58 am

बहादुरगढ़ के परनाला में व्यक्ति से एक लाख हड़पे:शेयर मार्केट में निवेश का झांसा; 6-8% मुनाफे का दिया लालच

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें अनजान व्यक्ति ने शेयर मार्केट में PMS के माध्यम से निवेश करने पर नाम एक व्यक्ति से 1 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना 25 जून 2025 की है। 6-8 प्रतिशत का मुनाफ कमाने का लालच देकर यह ठगी की गई है। ठगी का एहसास होने पर साइबर थाना पुलिस को अब शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित गांव परनाला के धर्मबीर सिंह ने बताया कि 25 जून 2025 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले ने अपना नाम हितेश कुठारी बताया। आरोपी ने खुद को शेयर मार्केट में PMS के माध्यम से निवेश करवाने वाला बताते हुए कहा कि वह हर महीने 6 से 8 प्रतिशत तक मुनाफा दिला सकता है। इसी दौरान उसने धर्मबीर को एक बारकोड वॉट्सऐप पर भेजा और एक लाख रुपए निवेश करने का दबाव बनाया। खाते से भेज दिए एक लाख आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने अपने SBI बैंक खाते से बारकोड स्कैन कर 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। धर्मबीर ने बताया कि पैसे भेजने के बाद आरोपी ने हर सप्ताह करीब 1420 रुपए उनके खाते में भेजना शुरू कर दिए। यह सिलसिला लगभग दो महीने तक चलता रहा। आरोपी ने इसे अच्छा रिटर्न बताते हुए धर्मबीर को और ज्यादा पैसे लगाने का लालच भी दिया, लेकिन पीड़ित ने मना कर दिया। इसके बाद दो सप्ताह तक कोई भुगतान नहीं आया। आरोपी ने खुद को बताया बीमार जब धर्मबीर ने आरोपी को फोन किया, तो उसने खुद को बीमार बताया और कुछ दिनों बाद मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। मोबाइल बंद मिलने और संपर्क न होने पर धर्मबीर को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज की। धर्मबीर ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके 1 लाख रुपए वापस दिलवाए जाए।

दैनिक भास्कर 1 Dec 2025 8:00 am

अमेरिकी NRI बोले-अधिकारियों का माइंडसेट बदलने की जरूरत:राजस्थान प्रवासी सम्मेलन पर कहा - पीएम जैसी इच्छा शक्ति से ही बढ़ेगा निवेश

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने कहा- अधिकारियों को माइंडसेट बदलने की जरूरत है। सरकार की मंशा अगर काम करने की होगी तब ही काम हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा काम कर रहे हैं, वैसी इच्छाशक्ति राजस्थान में नजर नहीं आती है। 10 दिसंबर को राजस्थान में होने वाले प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को लेकर कहा कि उनके पास निमंत्रण तो आया है, लेकिन अभी वह जाएंगे या नहीं, इसका फैसला ‘राना’ की कमेटी करेगी। प्रेम भंडारी ने अप्रवासी राजस्थानियों से जुड़े कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा। मंडे स्पेशल स्टोरी में पढ़िए बातचीत के खास अंश…. सवाल: एमबीबीएस स्टूडेंट राहुल घोसलिया का शव कजाकिस्तान से लाने में आपने बहुत मदद की थी। उसके परिवार से भी आप मिलकर आए हैं, बेहद ही दर्दनाक घटना थी।जवाब: रोज ऐसे मामले देशभर से आ रहे हैं। मैं बस अपना प्रयास करता हूं। कल-परसों चेन्नई में शव भिजवा रहा हूं। मुंबई से एक युवक अमेरिका में प्लेन से उतरा उसके 3 घंटे बाद ही उसे हार्ट अटैक आ गया। ऐसे मामलों में दो काम होने चाहिए। पहला- जब बच्चों को आप पढ़ने के लिए भेज रहे हैं, हर यूनिवर्सिटी में मेडिकल इंश्योरेंस कंपल्सरी है ही, लेकिन इंश्योरेंस कवर पूरा लेना चाहिए। इसमें एअरलिफ्टिंग वगैरह सब कुछ शामिल होती है, जिससे अगर कोई भी अप्रत्याशित घटना होती है तो आपको सरकार की जरूरत नहीं पड़ेगी। सवाल : राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थान सम्मेलन करने जा रही है, आएंगे आप?जवाब : मैं अप्रवासियों की राजस्थान के बाद विश्व की सबसे बड़ी संस्था का प्रमुख कार्यकर्ता हूं। अब देखिए मुझे 92 वर्षीय एनआरआई डॉ. राज खरे का फोन आया था। उन्होंने कहा था कि पिछली बार तो मेरा साथ देने की वजह से आपको भी राइजिंग राजस्थान सम्मेलन में नहीं बुलाया गया था। लेकिन इस बार आपको निमंत्रण आया है। आप मत जाइएगा। उन्होंने कहा कि आप देखिए मैंने भैरों सिंह शेखावत जी के कहने पर यहां जमीन ली, कॉलेज बनाया। एसीबी में धरना दिया जगह-जगह घूमे। एक एनआरआई के साथ ऐसा बर्ताव हुआ था और फिर आप वहां जाकर कुछ बोलोगे तो दुनियाभर में लोग आपकी बात सुनते हैं, वहां फॉरेन कंपनियों के लोग भी होंगे, आप मत जाइए। मैंने अभी इस फैसले को अपने बोर्ड पर डाल दिया है। सवाल: प्रवासी सम्मेलन में आपने कहा कि फैसला होगा आना या नहीं आना है?जवाब: राना बोर्ड (राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका) डिसाइड करेगा। एक बुजुर्ग NRI राज खरे को बेहद दुख पहुंचा है…जयपुर में देश के पहले प्राइवेट वेटनरी कॉलेज के संस्थापक हैं। उन्हें खुद के बनाए कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB कार्यालय पर धरना देना पड़ा था। …..इसलिए मैं कहता हूं, कोई काम करने दें, तभी काम हो सकता है। काम करने के लिए इच्छा शक्ति होने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं न, बिना छुट्टी लिए। उस इच्छाशक्ति की राजस्थान में कमी दिखती है। आप निवेश की बात कर रहे हैं। पूर्व पीएम राजीव गांधी ने NRI के लिए एक विभाग बनाया था- सिंगल विंडो होगी। 6 महीने बाद एक अधिकारी को बुलाकर पूछा, उस सिंगल विंडो का क्या हुआ? उसने कहा कि पहले एक व्यापारी को 13 जगह जाना पड़ता था, अब 14 जगह जाना पड़ रहा है। निवेश अखबारों में विज्ञापन लगाने से और तमाशा करने से नहीं होना है। अधिकारियों का माइंडसेट चेंज करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का, यह विकसित राष्ट्र न्यूयॉर्क के विकसित होने से नहीं बनेगा। जबतक देश का हर राज्य विकसित नहीं होगा, तब तक राष्ट्र भी विकसित नहीं हो सकता है। हम चाह रहे हैं…लेकिन उसके लिए माहौल बनाना पड़ेगा। सवाल: आपको क्या लगता है, कहां कमी रह रही है?जवाब: भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा में डूबे हुए हैं सब। सिर्फ राजस्थान की बात नहीं है, हमें अगर विकसित राष्ट्र बनाना है तो इसे (भ्रष्टाचार) काबू करना होगा। अधिकारियों को मेरिट बेसिस पर तवज्जो मिलनी चाहिए। डिजायरवाद नहीं होना चाहिए। जो सक्षम अधिकारी है, उसको जगह दो। सही मायने में काम करने के लिए आपको लोगों को प्रमोट करना होगा। मैं आत्मा से राजस्थानी हूं, इसलिए शुभकामनाएं दे रहा हूं। दिसंबर में होने वाले प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मोदी साहब और पीएमओ हस्तक्षेप करे। सबकुछ सही रहा तो अकेले सोलर के क्षेत्र से ही बड़ा निवेश आ सकता है। सवाल: केंद्र को किस तरीके का हस्तक्षेप करना चाहिए, किन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए, जिससे नाराजगी दूर हो सके?जवाब: कोई नाराजगी नहीं है। निवेश लाने के लिए अधिकारियों को कोई न कोई इंटरेस्ट दिखना चाहिए, तभी यह संभव होगा। मैं गारंटी देता हूं आपको, मैंने राजस्थान की डिप्टी सीएम को आमंत्रित किया है, न्यूयॉर्क आ जाएं खाली हाथ नहीं जाएंगी। अमेरिका और दुनिया की कई कंपनियों से हम बात करते हैं और निवेश लाते हैं। मैं तो कहता हूं, क्यों हमारे बच्चों को बाहर जाना पड़ता है पढ़ने के लिए? यहीं पर यूनिवर्सिटीज होनी चाहिए। बस एक पहल करनी होगी। सवाल: राजस्थान में साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती बनकर आ रहा है।जवाब: साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती बन गया है। डिजिटल अरेस्ट भी शुरू हो गया है। मैं राजस्थान सरकार से यही उम्मीद करता हूं कि अच्छे-अच्छे अफसर जो इसमें न पड़ें कि कौन सा मंत्री किसे लगवाना चाह रहा है, उन्हें मौका दे। मैंने साइबर स्लेवरी में भी श्रीलंका से कुछ लोगों को निकालने में मदद की थी। सवाल: आप इन्फॉर्मेशन और घटनाओं के अपडेट कहां से पाते हैं?जवाब: मैं आप ही के अखबार से पढ़ता हूं। लेकिन जो आपका डिजिटल है उसको पूरे विश्व में लोग पढ़ रहे हैं। पूरे विश्व के अंदर राजस्थानियों के बीच में भारतीयों के बीच में। मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं हैं आप लोगों को। सवाल: विदेश से शव लाने में बेहद परेशानी होती थी, आपने एयरलाइंस के मुद्दे को कैसे सुलझाया?जवाब: पीएम मोदी को ट्वीट किया था, 1 दिन में काम हो गया…ऐसे हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इमिग्रेशन का एक डिपार्टमेंट होता है। उसमें पहले कोई भी शव आता है तो मृतक का पासपोर्ट पर कैंसिल लिखा होना जरूरी होता था। लेकिन कई बार पासपोर्ट नहीं होता या खराब या जल गया होता था तो दूसरा तरीका यह था कि एंबेसी मृतक की पहचान करके एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे देती थी। फिर इसके लिए ₹1 लाख एयरलाइंस पर पेनल्टी शुरू कर दी। उसके बाद सभी एयरलाइंस ने हाथ खड़े कर दिए। दुनिया की कोई एयरलाइन किसी मृतक का शव हिंदुस्तान लाने को तैयार नहीं थी। मुझे पता चला तो मैंने गृह सचिव को पत्र लिखा। उसके बाद मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट भी कर दिया। फिर तुरंत बाद काम हो गया। सवाल: आप जयपुर फुट से भी जुड़े हैं, इस संस्था ने लोगों को बहुत राहत दी है। अब आम जनता को क्या नई सौगात मिल सकती है?जवाब: जयपुर फुट कृत्रिम अंग लगाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है। इसके संस्थापक डीआर मेहता साहब हैं और मैं उनका कार्यकर्ता हूं। इस काम के लिए भी 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में स्वयं मुझे वादा किया था। इसी दौरान उन्होंने हमारे कैंप का शुभारंभ किया था। उसके बाद 2018 में भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति को पार्टनर बना लिया। इस समय 35वां कैंप चल रहा है। 70 से 75 करोड़ प्रधानमंत्री मोदी ने खर्च किए हैं। सवाल: आपकी संस्था राना अब आगे तीन ऐसे कौन से महत्वपूर्ण विषय पर काम करने जा रही है?जवाब: हमारी संस्था हर राजस्थानी के दुख-सुख की बात करती है और अब तो राना (RANA) राजस्थान से भी बाहर निकल गया है। अब हम पूरे देश की बात करते हैं। देशभर में टीम बनाने के लिए एप्लिकेशन भरी पड़ी हैं। पूरी टीम का जो डिसीजन होता है, मैं वही करता हूं। सवाल: घुमंतू जाति के लिए आपने रोजगार मेले जैसी बड़ी पहल की है।जवाब: इसका श्रेय मैं तीन लोगों को दे रहा हूं- राकेश कुमार, सर्वेश और कमल इन लोगों ने मुझे इस काम में लगाया है। मैं पहले भी जयपुर की इन बस्तियों में आ चुका हूं। अब राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी यहां शामिल हुईं। उन्होंने मुझे और भी ज्यादा जिम्मेदारी दे दी है। अभी और काम करेंगे। मैं राजनीति से ऊपर उठकर सेवा के काम करना चाहता हूं।

दैनिक भास्कर 1 Dec 2025 5:59 am

झज्जर के युवक से 1.99 लाख की ठगी:टॉस्क पूरा करने पर दिया कमीशन, निवेश का लालच देकर हड़पी रकम

झज्जर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला बिरधाना गांव का है, जहां के एक युवक के साथ 1 लाख 99 हजार 960 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी से की गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना झज्जर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बिरधाना निवासी मंजीत ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को उसके मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप संदेश आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को ऑनलाइन टास्क दिलाने वाला बताया और बदले में कमीशन देने का भरोसा दिया। शुरुआत में पीड़ित से गूगल पर होटल्स की रेटिंग करवाई गई तथा हर बार 150 रुपए कमीशन भेजा गया। धीरे-धीरे आरोपी ने पीड़ित को भरोसे में ले लिया। अधिक मुनाफे का दिया लालच इसके बाद आरोपी ने टेलीग्राम के जरिए एक लिंक भेजकर उस पर अकाउंट बनवाया और निवेश पर मुनाफा मिलने का दावा किया। शुरू में मंजीत ने 2000 रुपए भेजे, जिसके बदले उसे 2200 रुपए मिले। फिर 5000 रुपए निवेश करवाकर 9000 रुपए भेजे गए, जिससे पीड़ित पूरी तरह भरोसे में आ गया। आरोपी ने बाद में 9 हजार, 26 हजार, 69 हजार और 86,760 रुपए निवेश कराने के नाम पर मंजीत से भिजवाए। ये रकम आरोपी की बताई गई UPI ID पर भेजी गईं। इनमें से कुछ रकम पीड़ित के खाते से और 86,760 रुपए उसके परिवार के सदस्य के HDFC खाते से भेजे गए। रुपए हड़पने के बाद खाता किया ब्लॉक पीड़ित ने बताया कि बड़ी रकम भेजने के बाद उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया और किसी भी प्रकार का भुगतान वापस नहीं किया गया। तब उसे एहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है। शिकायतकर्ता ने 1930 हेल्पलाइन पर भी कॉल कर मामला दर्ज कराया। शिकायत के आधार पर साइबर थाना झज्जर ने मामले की जांच की और धारा 316(2), 318(4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अब आरोपियों से जुड़े मोबाइल नंबर, UPI IDs, बैंक खातों और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ी तकनीकी जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Nov 2025 5:43 pm

वोट के लिए देश की तिजोरी खाली! पूर्व RBI गवर्नर की खरी-खरी: फ्री स्कीम्स से निवेश ठप, क्या हम विकास का मौका खो रहे?

D Subbarao Warning: पूर्व RBI गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव ने चुनावों के दौरान Freebies को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि वोटरों को नकद लाभ या भत्ता बांटना राजनीतिक नजरिए से सही हो सकता है लेकिन इससे देश का विकास प्रभावित होता है. सुब्बाराव ने बिहार और आंध्र प्रदेश के उदाहरणों का हवाला देते हुए बड़ी बात कह दी है.

ज़ी न्यूज़ 30 Nov 2025 2:54 pm

धमतरी में पहली बार टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड शुरू:तीन दिवसीय आयोजन, 10 से अधिक निवेशक-50 संभावित स्टार्टअप टीमें और 100 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में टेक स्टार्स स्टार्टअप वीकेंड का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसका उद्देश्य युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। यह आयोजन 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। जिला प्रशासन और खेल-युवा कल्याण विभाग की ओर से बरदिहा लेक व्यू रिजॉर्ट, गंगरेल में इसका आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम उन सभी के लिए खुला है जो किसी नए विचार को व्यावसायिक रूप देना चाहते हैं, चाहे वे विद्यार्थी हों, नौकरीपेशा हों या वर्तमान में स्टार्टअप चला रहे उद्यमी। इस तीन दिवसीय आयोजन में मेंटोरशिप, टीम बिल्डिंग, पिच प्रेजेंटेशन और निवेशकों से संवाद जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। विकासगढ़ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेराज मीर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 10 से अधिक निवेशक, 20 से अधिक अनुभवी मेंटर्स, 50 संभावित स्टार्टअप टीमें और 100 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। स्टार्टअप अवसरों पर जानकारी उन्होंने ग्लोबल स्टार्टअप एक्सीलेरेटर टेक स्टार और इसकी विश्वभर में स्टार्टअप व उद्यमिता गतिविधियों में भूमिका पर भी प्रकाश डाला। यह आयोजन युवाओं, छात्रों, स्टार्टअप फाउंडर्स और प्रोफेशनल्स को व्यापक मार्गदर्शन और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा। स्टार्टअप की ओर प्रेरित करने का आह्वान कलेक्टर ने युवाओं से अपने नवीन विचार साझा करने और टीम बनाकर उन्हें व्यावहारिक रूप देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को स्टार्टअप इकोसिस्टम की ओर प्रेरित करना, उनके विचारों को प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करना और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि यह आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का पहला है। यह धमतरी को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। युवाओं की क्षमता पर क्षेत्रीय विधायक का विश्वास कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू ने कहा कि धमतरी के युवाओं में अपार क्षमता है और ऐसे आयोजन से उन्हें अपने कौशल और रचनात्मकता को दिशा देने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आशा जताई कि धमतरी से कई सफल स्टार्टअप सामने आएंगे और रोजगार के नए अवसर बनेंगे। महापौर ने तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने की बात कही महापौर रामू रोहरा ने कहा कि नगर निगम नवाचार और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे समाज की समस्याओं को पहचानकर उनके समाधान के लिए तकनीक-आधारित मॉडल विकसित करें। पूर्व विधायक ने युवाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी पूर्व विधायक रंजना साहू ने युवाओं को आत्मविश्वास और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में स्टार्टअप रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम बनकर उभर रहा है और ऐसे आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं।

दैनिक भास्कर 29 Nov 2025 2:29 pm

भूपेश के करीबी तांत्रिक केके ने ऑस्ट्रेलिया-चीन भेजे करोड़ों:441 करोड़ का ट्रांजैक्शन मिला, सट्टा एप कंपनी में निवेश किया, चार्जशीट में खुलासा

बिलासपुर के कथित तांत्रिक और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उर्फ केके के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने चार्जशीट पेश कर दी है। इसमें कई खुलासे हुए हैं। चार्जशीट में पुलिस ने दावा किया कि केके और उसके बेटे कंचन ने करोड़ों रुपए चीन और ऑस्ट्रेलिया में निवेश किया है। यह पैसा हवाला के माध्यम से भेजा गया है। दोनों के बैंक खातों की जांच में 441 करोड़ रुपए के लेन-देन का रिकॉर्ड मिला है। दोनों के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि इन्होंने ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक से जुड़ी मेस्टिजिक कंपनी में भी निवेश किया है। ठेका दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ लिए पुलिस के मुताबिक पिछली सरकार में बिलासपुर निवासी केके श्रीवास्तव (64) बेहद प्रभावशाली था। वह कई बड़े नेताओं से जुड़ा हुआ था। उसने नोएडा की रावत एसोसिएट कंपनी के मालिक अर्जुन सिंह को स्मार्ट सिटी के तहत 500 करोड़ के ठेके दिलाने का झांसा दिया और उनसे 15 करोड़ रुपए ले लिए। बता दें कि तेलीबांधा थाने में एफआईआर होने के बाद केके और कंचन फरार हो गए थे। पुलिस ने लंबी जांच के बाद 24 जून को केके को भोपाल से गिरफ्तार किया। कार से भागा नागपुर, फिर दिल्ली दूसरी ओर, युवा कांग्रेसी नेता आशीष शिंदे जांच के दौरान अपनी कार CG 04 PP 0007 में केके को छिपाकर नागपुर ले गया। वहां कुछ दिन रहने के बाद दोनों दिल्ली पहुंचे। लगभग एक महीने तक वहां छिपे रहने के बाद केके भोपाल आया और शिंदे रायपुर लौट गया। पुलिस ने शिंदे को आरोपी की मदद करने के लिए गिरफ्तार किया है। कमीशन पर लिए गए खाते चार्जशीट में कहा गया है कि कंचन ने अपने परिचित अब्बास अली और कई अन्य लोगों के बैंक खातों का उपयोग पैसों के लेन-देन के लिए किया। इनके खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन मिले हैं। कई खातों को कमीशन पर लिया गया था। पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, कैनरा बैंक और एक्सिस बैंक से लेन-देन का रिकॉर्ड खंगाला है। 5 खातों में 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर अर्जुन सिंह ने ठेका मिलने की उम्मीद में 10 से 17 जुलाई 2023 के बीच कंचन और केके को 15 करोड़ रुपए भेजे। यह रकम अकाउंट नंबर 14900500…, 500000…, 0026050… 10126077… 001063400… में ट्रांसफर की गई। इनमें से तीन खाते बिलासपुर के अब्बास अली के नाम पर हैं, जो केके श्रीवास्तव के लिए काम करता था। केके पिता-पुत्र लगातार अर्जुन से संपर्क में थे और उन्हें वॉट्सएप पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े फर्जी दस्तावेज भेजते रहे, जिससे अर्जुन को भरोसा हो गया कि वह काम दिला देंगे। कुछ रकम लौटाने के बाद बाकी पैसा वापस नहीं किया गया। दोनों ने पैसे को निजी उपयोग में खर्च कर दिया। सीबीआई और ईडी करेगी जांच चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग और महादेव सट्टा बुक से संबंध का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट ईडी और सीबीआई को भेजी गई है। ईडी ने जांच शुरू कर दी है और सीबीआई भी जल्द पूछताछ करेगी। महादेव सट्टा मामले की जांच सीबीआई कर रही है और अब तक 120 से अधिक लोगों के बयान लिए जा चुके हैं। इस मामले में केके श्रीवास्तव का नाम सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई दिसंबर में पहला चार्जशीट दाखिल करने वाली है। इसमें गिरफ्तार आईपीएस और रापुसे अधिकारियों को बड़ी राहत मिल सकती है। कंचन घूम रहा, रिकॉर्ड में फरार पुलिस ने कंचन और अब्बास अली को फरार बताया है। जबकि कंचन को रायपुर और बिलासपुर में देखा गया है। पुलिस ने उसे बनारस से हिरासत में लिया था। उसे पूछताछ कर छोड़ दिया, जबकि एफआईआर में भी नामजद आरोपी है। ........................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... पूर्व CM के करीबी 'KK' अरेस्ट...कारोबारी से ठगे 15 करोड़: NS इंटरप्राइजेस-RH इंटरनेशनल के नाम रकम ट्रांसफर; छत्तीसगढ़ के बड़े नेता इससे कराते थे तांत्रिक-पूजा छत्तीसगढ़ EOW की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को भोपाल से गिरफ्तार किया है। केके पर 500 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने का आरोप है। केके को EOW और ED टीम सालभर से तलाश कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 29 Nov 2025 2:23 pm

आज गीडा दिवस समारोह में शामिल होंगे सीएम:6139 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग करेंगे प्रशस्त

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) का 36वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सीएम वर्तमान वित्तीय वर्ष में 6139 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इसके लिए GIDA की ओर से 115 भूखंडों का आवंटन किया गया है। इनमें से पांच बड़े आवंटियों (निवेशकों) को सीएम आवंटन प्रमाण पत्र देंगे। सीएम गीडा के विभिन्न सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के 408 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। GIDA के नाइलिट सेंटर से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान करेंगे। स्थापना दिवस पर सीएम योगी GIDA में लगने वाले तीन दिवसीय यूपी स्टेट ट्रेड शो का भी शुभारंभ करेंगे। गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि वर्तमान वर्ष में गीडा ने अभी तक 8 लाख 71 हजार 841 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 115 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया है। इसके जरिये 6139 करोड़ रुपये का निवेश और 11072 रोजगार सृजन प्रस्तावित है। स्थापना दिवस समारोह में आवंटित किए गए भूखंडों में से पांच बड़े निवेशकों को आवंटन पत्र का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के114 कार्यों का होगा शिलान्यास और लोकार्पणगीडा के 36वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़ी कुल 408 करोड़ रुपये की 114 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें विभिन्न सेक्टरों में विद्युत सब स्टेशन निर्माण, फीडर व लाइन सुदृढ़ीकरण, सड़क, पार्किंग, जलापूर्ति और जलनिकासी के कार्य शामिल हैं। कौशल विकास का भी केंद्र बन रहा नाइलिट का GIDA कैम्पसगीडा ने नाइलिट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) से एमओयू कर स्थानीय युवाओं के कौशल विकास के लिए 9280 वर्गमीटर का कैम्पस, निर्मित भवन के साथ निशुल्क उपलब्ध कराया है। नाइलिट का गीडा कैम्पस कौशल विकास का केंद्र बनकर उभरा है। यहां अभी तक 13 पाठ्यक्रमों में 817 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। गीडा के 36वें स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी नाइलिट से प्रशिक्षित पांच युवाओं को सर्टिफिकेट वितरित करेंगे। तीन दिवसीय ट्रेड शो में बड़ी कम्पनियों के साथ दिखेगा स्थानीय उत्पादों का जलवागीडा की तरफ से स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय ट्रेड शो का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी कम्पनियों के उत्पादों के साथ स्थानीय उत्पादों, खासकर ओडीओपी का जलवा देखने को मिलेगा। स्थानीय उत्पादों को बेहतर मंच देने के लिए मुख्यमंत्री पहले ही निर्देश दे चुके हैं। उनकी मंशा के अनुरूप ट्रेड शो में प्रदेश के विभिन्न जिलों के खास और ओडीओपी उत्पादों को एकीकृत मंच उपलब्ध होगा। इस ट्रेड शो में सरकार के विभागों की तरफ से उपलब्धियों और योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 29 Nov 2025 5:40 am

बाजार गिरने का डर कम, अस्थिरता का पैमाना ‘इंडिया विक्स’ 11 के करीब, यह तेजी की संभावना का संकेत

बाजार नियामक सेबी ने बी-30 (छोटे) शहरों में म्यूचुअल फंड निवेश को बढ़ाने के लिए एक नया इन्सेंटिव स्ट्रक्चर जारी किया है। इसके तहत, एसेट मैनेजमेंट कंपनियां उन डिस्ट्रीब्यूटर्स को 1% कमीशन देंगी, जो नए निवेशकों को लाएंगे। यह कमीशन पहले एकमुश्त निवेश या पहले साल की एसआईपी राशि पर दिया जाएगा। अधिकतम सीमा 2,000 रुपए रहेगी। भुगतान तभी होगा जब निवेशक 12 महीने तक जुड़ा रहे। कमीशन का भुगतान निवेशक के फंड से नहीं, बल्कि एएमसी द्वारा इन्वेस्टर एजुकेशन के लिए अलग रखे गए 0.02% फंड से किया जाएगा। यह प्रोत्साहन मौजूदा ट्रेल कमीशन के ऊपर मिलेगा। यह व्यवस्था 1 फरवरी 2026 से लागू होगी। म्यूचुअल फंड उद्योग का संगठन एम्फी 30 दिनों के भीतर इसके लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगा। ये अच्छा... दो कारणों से नीचे आया बाजार में डर मापने वाला इंडेक्स 1. कंपनियों की आय बढ़ रही: जियोजीत इंवेस्टमेंट्स का अनुमान है कि इस साल 1 अप्रैल से शुरू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान कंपनियों की आय में करीब 10 फीसदी बढ़ोतरी होगी। वित्त वर्ष 2026-27 तक ये ग्रोथ बढ़कर 15-16 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है। ये शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ा इत्मिनान है। 2. माहौल अनुकूल हो रहा: भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता करीब नजर आ रहा है। म्यूचुअल फंड जैसी घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास तगड़ी नकदी है, जो लगातार शेयर खरीद रहे हैं। इस बीच वैश्विक स्तर पर एआई-आधारित शेयरों में कमजोरी के कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों की वापसी हो रही है। देशभर के कुल शेयर निवेशकों में इन 5 राज्यों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा घटी देशभर के कुल शेयर निवेशकों में इन 5 राज्यों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा बढ़ी निहारिका त्रिपाठी प्रोडक्ट्स एंड रिसर्च हेड, वेल्दी डॉट कॉम भरोसा बढ़ रहा: इंडिया विक्स का 12 से नीचे आना दिखाता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव कम हो रहा है और निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है। इससे ये भी संकेत मिलता है कि ट्रेडरों को निकट अवधि में शेयरों के दाम ज्यादा घटने की आशंका नहीं है। तेजी का रुझान: इंडिया विक्स ऐसे समय गिरा है, जब सेंसेक्स-निफ्टी ऑल-टाइम हाई छूने के बाद अब भी लगभग इन्हीं स्तरों पर टिके हुए हैं। ये बताता है कि बाजार में तेजी का रुझान मजबूत है। कंपनियों की आय बढ़ने के बीच ब्याज दरों में कटौती की संभावना इसके सबसे बड़े कारण हो सकते हैं। नए निवेशक आएंगे: इंडिया विक्स नीचे आने पर अमूमन शेयर बाजार में नए निवेशकों की एंट्री और मौजूदा निवेशकों की वापसी होती है। जोखिम कम नजर आने से निवेश बढ़ता है और बाजार चढ़ने लगता है। ऐसे में बाजार की तेजी टिकती है। रफ्तार: नॉन-आईटी, आईटी सर्विसेज की बिक्री वृद्धि एक साल में डेढ़ गुना हुई (स्रोत: फोर्ब्स, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय) हमारी ताकत: अमेरिका में सुस्ती के बीच आईटी में 7.8% ग्रोथ: नैसकॉम {जुलाई सितंबर में सर्विस पीएमआई 60.7 पर पहुंच गया, जो जुलाई 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। पीएमआई इंडेक्स 50 से ऊपर होना बिजनेस बढ़ने का साफ संकेत होता है। {बीती तिमाही के दौरान मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 58.2 पर लगभग स्थिर रहा। य​ह दिखाता है कि बिक्री कम बढ़ने के चलते कारखाने उसी रफ्तार पर चले जिस पर पहले चल रहे थे। {नैसकॉम के मुताबिक, आईटी सर्विसेज में 7.8% ग्रोथ भी अच्छी मानी जानी चाहिए। वजह साफ है, ये ग्रोथ अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच हासिल की गई, जो भारतीय आईटी कंपनियों के लिए सबसे बड़ा बाजार है। सर्विस सेक्टर की ग्रोथ सबसे ज्यादा 11%, जीडीपी में इसका आधा हिस्सा भास्कर न्यूज | मुंबई हाल के महीनों में देश की कॉरपोरेट इकोनॉमी में सर्विस सेक्टर ने तगड़ी मजबूती दिखाई है। जुलाई-सितंबर तिमाही में नॉन-आईटी सर्विस कंपनियों की बिक्री 10.6% बढ़ी। दूसरी तरफ इस दौरान मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की बिक्री में 8.5% बढ़ोतरी हुई और आईटी सर्विसेज कंपनियों की बिक्री वृद्धि 7.8% रही। गैर-आईटी सर्विस सेक्टर की तेज ग्रोथ इस मायने में अहम है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब आधी 45-47% हिस्सेदारी इसी सेक्टर की है। इस लिहाज से ये आंकड़े अर्थव्यवस्था के नजरिये से उत्साह बढ़ाने वाले हैं। नॉन-आईटी सर्विसेज सेक्टर में फाइनेंशियल, हेल्थकेयर और कंसल्टेंसी (सलाह) जैसे सेगमेंट शामिल हैं। फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीती तिमाही इन्होंने ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाई। तेजी से डिजिटल होता सिस्टम और बढ़ती कंज्यूमर डिमांड ने नॉन-आईटी सर्विस सेक्टर की ग्रोथ बढ़ाई। यह टिकी तो आगे चलकर रोजगार भी बढ़ेगा। मैकिंजी की रिपोर्ट : दुनिया में कंज्यूमर कांफिडेंस औसत से नीचे, भारत में बेहतर भास्कर न्यूज | मुंबई बढ़ती महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता के चलते दुनियाभर में आम उपभोक्ताओं का भरोसा डोल रहा है। 2010 से 2024 के बीच ज्यादातर समय कंज्यूमर कांफिडेंस लंबी अवधि के औसत (100 अंक) से नीचे बना रहा। मैकिंजी एंड कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सामान्य से ज्यादा महंगाई को देखते हुए खर्च में सतर्कता बरते जाने के चलते 2025 में भी कंज्यूमर कांफिडेंस कमजोर हुआ, लेकिन इस मामले में भारत की स्थिति बेहतर है। ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के देश, अमेरिका, चीन, ब्राजील और रूस समेत प्रमुख बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में अभी कंज्यूमर कांफिडेंस ऐतिहासिक औसत से कम है। 2022-23 में महंगाई और सख्त वित्तीय स्थितियों के कारण यह कमजोरी और बढ़ी थी। इस बीच वैश्विक स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां सुस्त रहीं। सितंबर में ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई मामूली सुधार के साथ स्थिर रहा, जबकि सर्विसेज पीएमआई 52.8 पर रहा। एपल 14 साल में पहली बार टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बनेगा भास्कर न्यूज | मुंबई एपल इस साल स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में सैमसंग को पीछे छोड़कर 14 साल में पहली बार दुनिया की नंबर एक कंपनी बन जाएगी। यही नहीं, अमे​रिकी कंपनी यह बढ़त 2029 तक बरकरार भी रहेगी। काउंटरपॉइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट में तो कम से कम यही दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की तीसरी तिमाही में आईफोन शिपमेंट ने सभी अनुमानों से ज्यादा 9% सालाना वृद्धि हासिल की। इसकी खास वजह रही। मसलन इस बार आईफोन 17 सीरीज में बड़ा बदलाव दिखा- प्लस मॉडल की जगह नया अल्ट्रा-स्लिम आईफोन एयर लॉन्च हुआ, साथ ही मेमोरी और कीमतों में भी नया ढांचा अपनाया गया। अमेरिका में लॉन्च होने के पहले चार हफ्तों में आईफोन 17 सीरीज (एयर सहित) की बिक्री पिछले साल की आईफोन 16 सीरीज से 12 फीसदी ज्यादा रही। चीन में एयर मॉडल के बिना भी 18 फीसदी और जापान में 7 फीसदी बिक्री बढ़ी है। एपल के उलट सैमसंग 2025 के दौरान स्मार्टफोन की बिक्री में 5 फीसदी वृद्धि दिखाएगी। इस सुस्त ग्रोथ के चलते टॉप स्मार्टफोन ब्रांड का ताज बचाने में नाकाम रहेगी। काउंटरपॉइंट का ये भी अनुमान है कि शाओमी, वीवो, ओप्पो जैसे चीनी ब्रांड्स की बिक्री 2026 में सिर्फ 1.7% बढ़ सकती है। इससे एपल, सैमसंग की ग्रोथ बढ़ेगी। दो साल में 35.8 करोड़ सेकंड-हैंड आईफोन बिके : वरिष्ठ विश्लेषक यांग वांग ने कहा, ‘आईफोन 17 सीरीज को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के अलावा असली ताकत कोविड के दौरान खरीदे गए फोन के रिप्लेसमेंट साइकिल में है। 2023 से जून 2025 तक 35.8 करोड़ सेकंड-हैंड आईफोन बिक चुके हैं। ये यूजर्स अब नए मॉडल की ओर बढ़ रहे हैं।’ इस बीच अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने से भी एपल को फायदा हो रहा है। कंपनी 2026 में पहला फोल्डेबल आईफोन और आईफोन 17ई लॉन्च करने वाली है। वोलैटिलिटी इंडेक्स 6 माह में सबसे ज्यादा टूटा {दुनियाभर के शेयर बाजारों में वोलैटिलिटी इंडेक्स अभी 17 से ऊपर है। मतलब भारतीय बाजार में अभी कम जोखिम है। भरोसे का असर: 5 साल में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश का दबदबा बढ़ा और की खबरों के साथ शेयरों के दाम गिरने की आशंका कम हुई, नए निवेशकों की एंट्री 11 इन 6 फंड्स के नए निवेशक जोड़ने पर इन्सेंटिव नहीं मिलेगा... (विश्लेषण 31 अक्टूबर 2025 तक कुल यूनिक रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या के आधार पर, स्रोत: एनएसई) छोटे शहरों में बढ़ेगी म्यूचुअल फंड की पहुंच, डिस्ट्रीब्यूटर को 2,000 रुपए तक इन्सेंटिव {इंडिया विक्स में इस साल मई के बाद एक हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट आई। इसका 12-13 पर रहना अच्छा माना जाता है। सुखद }जुलाई-सितंबर में मांग बढ़ी, बिक्री सु​धरी भास्कर न्यूज | मुंबई निफ्टी और सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचने के साथ ही शेयर बाजार में डर का माहौल भी कम हो गया है। घरेलू बाजार में अस्थिरता का पैमाना इंडिया विक्स (वोलैटिलिटी इंडेक्स) इस हफ्ते 18% तक गिर गया। ‘फियर गेज’ में यह मई के बाद एक हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट है। शुक्रवार को विक्स 11.1 तक नीचे आया, जो निवेशकों का बढ़ता आत्मविश्वास दिखाता है। कम विक्स का मतलब आम तौर पर बाजार में स्थिरता की उम्मीद और शेयरों में तेजी की संभावना मानी जाती है। विश्लेषकों के मुताबिक, जब तक इंडिया विक्स 12-13 के दायरे में रहेगा, बाजार में तेजी जारी रह सकती है। हालांकि बीच-बीच में करेक्शन (लगातार बढ़त के बाद हल्की गिरावट) आ सकता। जियोजीत इंवेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘बाजार में स्थिरता निवेशकों को आकर्षित करेगी, पर उन्हें भू-राजनीतिक जोखिमों पर नजर रखनी होगी।’ बहरहाल, हफ्ते के आखिर में सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 85,706 पर और निफ्टी 12 अंकों की गिरावट के साथ 26,203 पर बंद हुआ। सेंसेक्स अब रिकॉर्ड क्लोजिंग से सिर्फ 130 अंक नीचे रह गया है। भुगतान निवेशक के फंड से नहीं, बल्कि एएमसी द्वारा इन्वेस्टर एजुकेशन के लिए अलग रखे गए 0.02% फंड से किया जाएगा। यह प्रोत्साहन मौजूदा ट्रेल कमीशन के ऊपर मिलेगा। यह व्यवस्था 1 फरवरी 2026 से लागू होगी। म्यूचुअल फंड उद्योग का संगठन एम्फी 30 दिनों के भीतर इसके लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगा। एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ), विदेशी ईटीएफ में निवेश वाले फंड ऑफ फंड्स, ओवरनाइट, लिक्विड, अल्ट्रा-शॉर्ट और लो-ड्यूरेशन फंड पर नहीं मिलेगा। सेबी ने यह निर्णय ऐसे फंड्स के गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए लिया है जो लंबे समय तक निवेश को प्रोत्साहित नहीं करते। बिहार रांची, शनिवार 29 नवंबर, 2025

दैनिक भास्कर 29 Nov 2025 4:00 am

चार्जशीट में खुलासा:तांत्रिक केके श्रीवास्तव, बेटे कंचन ने ऑस्ट्रेलिया और चीन भेजे पैसे, सट्टा कंपनी में निवेश; 441 करोड़ का ट्रांजेक्शन

बिलासपुर के कथित तांत्रिक और पूर्व सीएम के करीबी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उर्फ केके के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने चार्जशीट पेश कर दी है। इसमें कई खुलासे हुए हैं। चार्जशीट में पुलिस ने दावा किया कि केके और उसके बेटे कंचन ने करोड़ों रुपए चीन और ऑस्ट्रेलिया में निवेश किए हैं। यह पैसा हवाला के माध्यम से भेजा गया है। दोनों के बैंक खातों की जांच में 441 करोड़ रुपए के लेन-देन का रिकॉर्ड मिला है। दोनों के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि इन्होंने ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक से जुड़ी मेस्टिजिक कंपनी में भी निवेश किया है। पुलिस के मुताबिक पिछली सरकार में बिलासपुर निवासी केके श्रीवास्तव (64) बेहद प्रभावशाली था। वह कई बड़े नेताओं से जुड़ा हुआ था। उसने नोएडा की रावत एसोसिएट कंपनी के मालिक अर्जुन सिंह को स्मार्ट सिटी के तहत 500 करोड़ के ठेके दिलाने का झांसा दिया और उनसे 15 करोड़ रुपए ले लिए। बता दें कि तेलीबांधा थाने में एफआईआर होने के बाद केके और कंचन फरार हो गए थे। पुलिस ने लंबी जांच के बाद 24 जून को केके को भोपाल से गिरफ्तार किया। कार से भागा नागपुर, फिर दिल्ली: दूसरी ओर, युवा कांग्रेसी नेता आशीष शिंदे जांच के दौरान अपनी कार CG 04 PP 0007 में केके को छिपाकर नागपुर ले गया। वहां कुछ दिन रहने के बाद दोनों दिल्ली पहुंचे। लगभग एक महीने तक वहां छिपे रहने के बाद केके भोपाल आया और शिंदे रायपुर लौट गया। पुलिस ने शिंदे को आरोपी की मदद करने के लिए गिरफ्तार किया है। कमीशन पर लिए गए खाते: चार्जशीट में कहा गया है कि कंचन ने अपने परिचित अब्बास अली और कई अन्य लोगों के बैंक खातों का उपयोग पैसों के लेन-देन के लिए किया। इनके खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन मिले हैं। कई खातों को कमीशन पर लिया गया था। पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, कैनरा बैंक और एक्सिस बैंक से लेन-देन का रिकॉर्ड खंगाला है। 5 खातों में 15 करोड़ रुपए ट्रांसफरअर्जुन सिंह ने ठेका मिलने की उम्मीद में 10 से 17 जुलाई 2023 के बीच कंचन और केके को 15 करोड़ रुपए भेजे। यह रकम अकाउंट नंबर 14900500…, 500000…, 0026050…, 10126077…, 001063400… में ट्रांसफर की गई। इनमें से तीन खाते बिलासपुर के अब्बास अली के नाम पर हैं, जो केके श्रीवास्तव के लिए काम करता था। केके पिता-पुत्र लगातार अर्जुन से संपर्क में थे और उन्हें वाट्सएप पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े फर्जी दस्तावेज भेजते रहे, जिससे अर्जुन को भरोसा हो गया कि वह काम दिला देंगे। कुछ रकम लौटाने के बाद बाकी पैसा वापस नहीं किया गया। दोनों ने पैसे को निजी उपयोग में खर्च कर दिया। सीबीआई और ईडी करेगी जांचचार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग और महादेव सट्टा बुक से संबंध का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट ईडी और सीबीआई को भेजी गई है। ईडी ने जांच शुरू कर दी है और सीबीआई भी जल्द पूछताछ करेगी। महादेव सट्टा मामले की जांच सीबीआई कर रही है और अब तक 120 से अधिक लोगों के बयान लिए जा चुके हैं। इस मामले में केके श्रीवास्तव का नाम सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई दिसंबर में पहला चार्जशीट दाखिल करने वाली है। इसमें गिरफ्तार आईपीएस और रापुसे अधिकारियों को बड़ी राहत मिल सकती है। कंचन घूम रहा, रिकॉर्ड में फरार पुलिस ने कंचन और अब्बास अली को फरार बताया है। जबकि कंचन को रायपुर और बिलासपुर में देखा गया है। पुलिस ने उसे बनारस से हिरासत में लिया था। उसे पूछताछ कर छोड़ दिया, जबकि एफआईआर में भी नामजद आरोपी है।

दैनिक भास्कर 29 Nov 2025 4:00 am

सरकार देगी हर सुविधा:बिहार में उद्योगों को बिजली देने के लिए 167 पावर सब स्टेशन बनेंगे, 423 कंपनियों ने दिया निवेश का प्रस्ताव

बिहार में निवेश के लिए 423 कंपनियों ने 1.80 लाख करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया है। इन कंपनियों के अत्याधुनिक ऑफिसों और इनके उद्योगों को निर्बाध बिजली देने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है। इन्हें 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 167 पावर सब स्टेशन बनाए जाएंगे। बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक इसमें उत्तर बिहार में 91 और दक्षिण बिहार में 76 पावर सब स्टेशन है। यह बियाडा द्वारा उद्योग के लिए चिन्हित जमीन के आसपास होगा। इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसका निर्माण कार्य जुलाई 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। शुक्रवार को ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने ऑपरेशन और मेंटेनेंस की समीक्षा की। इस दौरान इंजीनियरों को उद्योग के आने से बढ़ने वाले डिमांड को ध्यान में रखकर बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में बिहार के औद्योगिक परिदृश्य में व्यापक परिवर्तन होगा। इसके लिए हाई टेंशन लाइन (एचटी लाइन) की डिमांड बढ़ेगी। इस संभावित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारी करें, ताकि, राज्य के औद्योगीकरण को सुचारू रूप से बिजली मिल सके। उद्योग को 11 केवी फीडर से बिजली सप्लाईराज्य में 167 पावर सब स्टेशन बनाने के लिए पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत टेंडर हुआ है। इसके निर्माण पर 1000 करोड़ की राशि खर्च हो रही है। इसमें राज्य और केंद्र दोनों की हिस्सेदारी है। अधिक बिजली खपत होने वाले उद्योग को इन पावर सब स्टेशन से 11 केवी फीडर के माध्यम से सीधे सप्लाई मिलेगी। कंपनी का रिन्युएबल एनर्जी पॉलिसी पर जोर है। उद्योग लगाने वाले कंपनियों से भी सोलर सहित अन्य माध्यमों से ग्रीन एनर्जी को लगाने के लिए सुझाव दिया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 29 Nov 2025 4:00 am

उद्योग मंत्री ने योजनाओं की समीक्षा की:ऊर्जा, टेक्सटाइल और खाद्य प्रसंस्करण में 1 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला

रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देशउद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि स्टेट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के माध्यम से एक लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है। ये प्रस्ताव ऊर्जा, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण, इंजीनियरिंग सहित अन्य क्षेत्र में मिला है। बिहार के विभिन्न जिलों में फैक्ट्री खुलने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। वे उद्योग भवन में समीक्षा बैठक कर रहे थे। जायसवाल ने विभिन्न योजना, औद्योगिक निवेश, रोजगार, एमएसएमई, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, पीएम विश्वकर्मा, स्टार्टअप सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आईएमसी गयाजी, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, मेगा फूड पार्क, एसईजेड जैसे परियोजनाओं के संचालन, लोगों को होने वाले फायदे के बारे में बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बिहार में नए रोजगार उपलब्ध कराने और युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए काम करें। कहा कि युवाओं को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण, बाजार और तकनीकी की जानकारी दी जाए।

दैनिक भास्कर 29 Nov 2025 4:00 am

नोएडा में 5.6 करोड़ की ठगी में दो गिरफ्तार:65.27 लाख खाते में आए थे, निवेश का दिया था झांसा, खातों को किया गया फ्रीज

थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर 5.6 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से साइबर अपराध में शामिल 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनके नाम साहब सिंह और नीरज हुई है। साइबर पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर को सेक्टर-50 निवासी एक महिला ने शिकायत दी कि उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप जोड़कर शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया। ठगों ने पहले महिला को मुनाफा दिखाया और पैसे रिटर्न किए। विश्वास में लेने के बाद महिला ने ठगों के बताए खाते में पैसा ट्रांसफर करना शुरू किया। महिला ने 5.6 करोड़ अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए। जब पैसे निकालने के लिए कहा तो महिला को ग्रुप से बाहर कर दिया। साइबर सेल ने बैंक खातों को फ्रीज कराया। जिसमें साहब सिंह के खाते में 65 लाख 27 हजार 404 रुपए आए थे। 'एनसीआरपी पोर्टल' उक्त बैंक खाते के खिलाफ 22 शिकायतें दर्ज है। साहब सिंह ने ये पैसा निकालकर अपने मेरठ निवासी साथी नीरज को सौंपा। इस काम के लिए उसे कमीशन मिला। बताया गया कि उसका साथी नीरज, चालू बैंक खातों को अपने एक अन्य साथी चरणजीत को उपलब्ध कराया था। जिसके बताए अनुसार सभी लोग यह कार्य करते थे और धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि इन्हीं खातों में आती थी। इस अवैध गतिविधि में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को उसके अनुसार अपना-अपना कमीशन मिलता था।

दैनिक भास्कर 28 Nov 2025 6:19 pm

नोएडा में निवेश का झांसा देकर 60 लाख ठगे:ऑनलाइन चेन में मॉल खरीदने और बेचने पर मिलता था मुनाफा, 22 बार में ट्रांसफर की रकम

साइबर ठगों ने सेक्टर 43 के रहने वाले बिल्डर से ऑनलाइन स्टोर चेन में निवेश कराने के नाम पर बिल्डर से 60 लाख रुपए ठग लिए। मुनाफे समेत पूरी रकम नहीं निकलने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ठगों की पहचान और तलाश में जुटी है। पहली बार में 20 प्रतिशत का मुनाफानोएडा सेक्टर 43 के रहने वाले मनोज, पेशे से बिल्डर हैं। वह 20 अगस्त को फेसबुक से माही नाम की महिला ठग के संपर्क में आये। उसके बाद वाट्स अप पर बात होने लगीं। ठग ने ऑनलाइन स्टोर से जुड़कर खुद कारोबार करना और 15-20 प्रतिशत तक लाभ होना बताया। मनोज को भी अपनी गारंटी पर कारोबार करने को राजी किया। मनोज ने ठग के कहने पर विश शाप नाम के स्टोर पर बल्क में माल खरीदना शुरू कर दिया और 24 घंटे में ही ऑनलाइन माल बेच दिया। पहली ही डील पर मनोज को 20 प्रतिशत का लाभ हुआ। 60 लाख रुपए किए निवेशरकम बैंक में खाते में ट्रांसफर होने पर मनोज का विश्वास बढ़ने लगा। फिर क्या था। जैसे-जैसे ठग कहते जाते। वैसे-वैसे मनोज करते जाते। मनोज ने 24 नवंबर तक 22 बार में 60 लाख रुपए निवेश कर दिए। एप पर 1.10 करोड़ रुपए दिखने लगे तो मनोज ने मुनाफे समेत रकम निकालने का आवेदन किया। ठगों ने कर के रूप में 11 लाख जमा कराने को बोला। मनोज के रकम जमा नहीं करने पर ठगों ने यूएस सरकार द्वारा एप खाता बंद करने की बात कहकर डराया। ठगों ने संपर्क तोड़ा11 लाख में से आठ लाख रुपए जमा करने की बात कही, लेकिन शक होने पर मनोज ने रकम नहीं दी तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगी में संलिप्त बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 28 Nov 2025 6:24 am

ऊसर भूमि पर लहलहाएगी उद्योगों की फसल:धुरियापार में अंबानी, अडाणी करेंगे सैकड़ों करोड़ का निवेश

दशकों तक पिछड़ेपन का दंश झेलने को मजबूर रहा पूर्वांचल प्रगति की नई मिसाल कायम कर रहा है। योगी सरकार में बदले माहौल के बाद निवेशकों ने गोरखपुर को अपना पसंदीदा डेस्टिनेशन बना लिया है। कभी पिछड़े क्षेत्रों में शामिल धुरियापार की ऊसर भूमि पर अब उद्योगों की फसल लहलहाएगी। यहां अंबानी, अडाणी सहित अन्य उद्योगपति सैकड़ों करोड़ का निवेश करने जा रहे हें। मुकेश अंबानी का रिलायंस समूह कैंपा कोला ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक की बाटलिंग यूनिट लगाएगा जबकि अडाणी समह अंबुजा सीमेंट का प्लांट लगाने जा रहा है। अडाणी समूह को प्रथम चरण में 46.63 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है। रिलायंस समूह ने भी इसी क्षेत्र में 50 एकड़ जमीन पसंद की है। श्रेयश डिस्टिलरी एनर्जी लिमिटेड की ओर से धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप में 60.48 एकड़ जमीन आवंटित कराई गई है। रिलायंस की ओर से प्रथम चरा में लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। ये तीनों निवेशक यहां 4500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे और लगभग 7000 लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां एक अन्य बड़े निवेशक ने जमीन पसंद की है। गोरखपुर के जिस दक्षिणांचल को सबसे पिछड़ा क्षेत्र मान लिया गया था, अब वह आने वाले समय में विकास और नई औद्योगिक पहचान की आभा से चहक उठेगा। इसका आधार बनेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे। लिंक एक्सप्रेसवे की शानदार रोड कनेक्टिविटी के चलते योगी सरकार दक्षिणांचल के धुरियापार में नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप की परिकल्पना को साकार कर रही है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप को आकार देने की गति तेज कर दी है। मुख्यमंत्री इस टाउनशिप को ग्रेटर गीडा के रूप में देखना चाहते हैं। 6876 एकड़ में विकसित हो रहा औद्योगिक क्षेत्र धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप को 6876 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। यह औद्योगिक क्षेत्र 17 अधिसूचित ग्रामों में विस्तृत है। यह इंडस्ट्रियल टाउनशिप पूर्वांचल के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल लैंड बैंक वाली होगी। इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप के पहले फेज में गीडा द्वारा 800 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर उसे इंडस्ट्री की डिमांड के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। गीडा की सीईओ अनुज मलिक के अनुसार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के औद्योगिक सेक्टर एस-5 में दो बड़े निवेशकों को जमीन आवंटित कर दी गई है। अनुज मलिक बताती हैं कि मूर्त रूप में आने के बाद धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप धुरियापार समेत समूचे गोरखपुर दक्षिणांचल के लिए गेम चेंजर साबित होगी। धुरियापार की पहचान अति पिछड़े क्षेत्र के रूप में रही लेकिन आने वाले दिनों में इसकी ख्याति गोरखपुर के नए औद्योगिक क्षेत्र के गेटवे के रूप में होगी। औद्योगिक विकास के साथ ही यहां रोजगार की बहार भी बहेगी।

दैनिक भास्कर 28 Nov 2025 5:30 am

हिसार में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल से 71.27 लाख हड़पे:ट्रेडिंग का झांसा दिया, वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर रिलायंस सिक्योरिटीज के नाम पर निवेश करवाया

हिसार में मॉडल टाउन के रहने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल गुरनीश सिंह के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 71.27 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप “H204-Reliance Market Nexus” में जोड़कर रिलायंस सिक्योरिटीज के नाम पर निवेश के लिए उकसाया गया और धीरे-धीरे भारी भरकम रकम हड़प ली गई। प्राथमिक जांच के बाद साइबर क्राइम थाना हिसार ने धारा 318(4), 61 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता के अनुसार,10 सितंबर 2025 को उन्हें “H204-Reliance Market Nexus” नामक वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल किया गया। ग्रुप का दावा था कि यह रिलायंस सिक्युरिटीज का स्टॉक इन्वेस्टमेंट समूह है। ग्रुप एडमिन के रूप में राकेश जैन और अद्विका शर्मा स्वयं को विशेषज्ञ बताकर निवेश के लिए प्रेरित कर रहे। साइबर ठगों ने इस तरह जाल में फंसाया...

दैनिक भास्कर 27 Nov 2025 8:41 pm

एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, निवेशकों ने की प्रॉफिट बुकिंग

हाल की रैली के बाद ट्रेडर्स का रुझान प्रॉफिट बुकिंग की ओर बढ़ने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई

देशबन्धु 27 Nov 2025 11:27 am

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am