अजमेर: क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर 18 लाख रुपए ठगे, आरोपी गिरफ्तार
अजमेर | क्रिप्टो करेंसी में निवेश में मोटे मुनाफे का लालच देकर 18 लाख रुपए की ठगी के मामले में अलवर गेट थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर क्राइम गिरोह के एक शातिर उदयपुर डबोक निवासी कमलेश सेन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन धोखाधड़ी के 59 शिकायतें व 23 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खाते में करीब 1 करोड़ 49 लख रुपए के लेनदेन की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह जाखड़ के अनुसार आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। बिहारीगंज शिवनगर निवासी अर्चित मिश्रा ने 20 जुलाई 2023 को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मिश्रा ने बताया कि उन्हें वॉट्सएप मैसेज मिला था। मैसेज भेजने वाले ने मैसेज में ऑफर दिया कि यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने पर 20 से 50 रुपए प्रति सब सब्सक्राइब के उन्हें प्राप्त होंगे।
राजनीतिक स्थिरता और मजबूत नीतिगत प्रयासों से निवेश के लिए अनुकूल माहौल बन रहा : सुनील मित्तल
New Delhi, 18 जुलाई . भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने कहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सहित प्रमुख क्षेत्रों में राजनीतिक स्थिरता और मजबूत नीतिगत प्रयासों से निवेश के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है और देश की विश्व के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की महत्वाकांक्षाएं तेजी से आगे बढ़ रही ... Read more
Share Market : बिकवाली के दबाव में Sensex 501 अंक लुढ़का, Nifty भी 143 अंक टूटा
Share Market Update News : तिमाही नतीजों की घोषणा की सुस्त शुरुआत के बीच विदेशी पूंजी की निकासी और बैंकों के शेयरों में बिकवाली होने से शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 501 अंक टूट गया जबकि निफ्टी अंक 143.05 नुकसान में रहा। एक्सिस बैंक के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहने से निवेशकों ने बैंक शेयरों को लेकर सतर्क रुख अपना लिया है। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे अधिक 5.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जून तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 3 प्रतिशत घटकर 6,243.72 करोड़ रुपए रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 501.51 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 81,757.73 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 651.11 अंक गिरकर 81,608.13 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 143.05 अंक यानी 0.57 प्रतिशत गिरकर 24,968.40 अंक पर बंद हुआ। ALSO READ: Share Bazaar में लगातार चौथे दिन गिरावट, Sensex 247 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा विश्लेषकों ने कहा कि एक्सिस बैंक के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहने से निवेशकों ने बैंक शेयरों को लेकर सतर्क रुख अपना लिया है। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे अधिक 5.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जून तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत घटकर 6,243.72 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि एक्सिस बैंक के नवीनतम वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीदों से कम रहे। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। ALSO READ: बिकवाली के दबाव में Sensex 345 अंक लुढ़का, Nifty भी रहा नुकसान में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और इटर्नल के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,694.31 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहे। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को बढ़त दर्ज की गई थी। ALSO READ: Share Bazaar ने पकड़ी रफ्तार, Sensex 700 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत बढ़कर 70.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 375.24 अंक गिरकर 82,259.24 अंक और एनएसई निफ्टी 100.60 अंक की गिरावट के साथ 25,111.45 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा) Edited By : Chetan Gour
कमजोर तिमाही नतीजों से शेयर बाजार लाल निशान में बंद
Mumbai , 18 जुलाई . भारतीय शेयर बाजार Friday के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. गिरावट की वजह वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजों को माना जा रहा है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 501.51 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,757.73 और निफ्टी 143.05 ... Read more
LIC की शानदार योजना, सिर्फ 1 बार करें निवेश; 40 की उम्र के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन
LIC Saral Pension Yojana:आप भी किसी ऐसी योजना की तलाश में हैं, जहां निवेश पर एक उम्र के बाद हर महीने पेंशन मिलनी शुरू हो जाए? अगर हां, तो भारतीय जीवन बीमा निगम की पेंशन योजना को अपना सकते हैं.आइए जानते हैं किस योजना के तहत 40 की उम्र से पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है.
New Delhi, 18 जुलाई . डाक विभाग ने लगभग 24.13 करोड़ म्यूचुअल फंड निवेशकों के केवाईसी (नो योर कस्टमर) वेरिफिकेशन को सुव्यवस्थित करने के लिए एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के साथ साझेदारी का हाथ मिलाया है. एएमएफआई के 30 जून के आंकड़ों के अनुसार, इसमें इक्विटी, हाइब्रिड और सॉल्यूशन ऑरिएंटेड योजनाओं के ... Read more
सेंसेक्स लाल निशान में खुला, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली
Mumbai , 18 जुलाई . भारतीय शेयर बाजार Friday के कारोबारी सत्र में लाल निशान में खुला. सुबह 9:44 पर सेंसेक्स 242 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,014 और निफ्टी 64 अंक या 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,044 पर था. बिकवाली का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों की ओर से किया जा ... Read more
नोएडा के थाना फेस-2 नोएडा पुलिस एनएसईजेड तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम ने एक बोलेरो पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया गया। जिस पर बोलेरो पिकअप में सवार व्यक्ति रुकने के बजाय गाड़ी को तेजी से चलाते हुए एनएसईजेड नाले के किनारे पटरी की तरफ भगाने लगे। पुलिस टीम ने करीब एक किमी तक पीछा किया। अपने को घिरता हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगी। वो जमीन पर गिर गया। इसकी पहचान बबलू उर्फ अजय निवासी भंगेल, थाना फेस-2 हुई। जबकि अन्य दो को कांबिंग के दौरान पकड़ लिया। पढ़िए पूरी खबर साल्वर गैंग के आरोपी को जमानत नहीं; हाईकोर्ट ने कहा-नकल से योग्यता का मूल्य घटता है, शिक्षा व्यवस्था में विश्वास कम होता है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में अपने स्थान पर प्रॉक्सी (सॉल्वर) का इस्तेमाल करने के आरोपी को जमानत देने से इनकार करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि जब किसी परीक्षा में किसी के स्थान पर सॉल्वर परीक्षा देता है, तो इससे शिक्षा प्रणाली कमजोर होती है। समाज पर इसके गंभीर प्रभाव पड़ते हैं। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की कोर्ट ने इस बात पर भी जोर दिया कि धोखाधड़ी के ऐसे कृत्य न केवल वास्तविक योग्यता का अवमूल्यन करते हैं, बल्कि बेईमानी की संस्कृति को भी बढ़ावा देते हैं। पढ़िए पूरी खबर झांसी में सदर थाना प्रभारी एमपी सिंह सस्पेंड; IGRS शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एक्शन, 3 दरोगा लाइन हाजिर झांसी में गुरुवार को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह (एमपी सिंह) को सस्पेंड कर दिया। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण और काम में लापरवाही बरतने पर एक्शन हुआ है। करीब 58 प्रतिशत IGRS शिकायतें पेंडिंग चल रही थी। पुलिस अफसरों के कई बार चेतावनी देने के बावजूद उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ। इसे लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने उनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। हालांकि, अभी थाने की जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गई है। इसके अलावा 3 दरोगा को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। पढ़िए पूरी खबर नोएडा में निवेश के नाम पर 11 लाख ठगे; 1 प्रतिशत सप्ताह में मुनाफा का लालच, निवेश के पैसे से खरीदी जमीन शेयर बाजार में निवेश के नाम पर अलीगढ़ निवासी एक व्यक्ति से दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने 11 लाख 33 हजार रुपए से अधिक की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने सेक्टर-63 थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अलीगढ़ के क्वारसी निवासी प्रवीण सिंह सांगवान ने पुलिस को बताया कि वह एनसीसी में समूह कमांडर हैं। दिल्ली के आनंद विहार निवासी दीपक नामक व्यक्ति ने उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री से 18.5 लाख रुपए लिए। आश्वासन दिया कि वह इस रकम को शेयर बाजार में निवेश कर रहा है। इसकी एवज में वह जमा राशि का प्रत्येक सप्ताह एक प्रतिशत लाभ दिलाएगा। यह रकम साल 2023 में ली। करीब 11-12 महीने एक प्रतिशत लाभ दिलाने के बाद रुपए देने बंद कर दिए। पीड़ित ने जब रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने इसकी एवज में उन्हें तीन चेक सौंप दिए। उन्हें बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गए। पढ़िए पूरी खबर हिंदू विवाह में गुजारा भत्ता पर हाईकोर्ट का फैसला; कोर्ट ने कहा-विवाह अमान्य घोषित होने पर विवाह तिथि से मान्य होता है इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 11 के तहत एक बार विवाह को अमान्य घोषित करने का आदेश पारित हो जाने पर, वह विवाह की तिथि से ही मान्य होता है। ऐसे मामले में पति, पत्नी को भरण-पोषण देने के लिए उत्तरदायी नहीं है। इस मामले में दोनों पक्षों की शादी 2015 में हुई थी। लेकिन मतभेद और मनमुटाव के चलते पत्नी ने आईपीसी की धारा 498 ए, 406, 313, 354(ए)(1), 509, 323, 34 के तहत एफआईआर गाजियाबाद में दर्ज कराई। इसके बाद, उसने आईपीसी की धारा 451, 323, 34 के तहत एक और एफआईआर दर्ज कराई। पढ़िए पूरी खबर
रतलाम की एक अदालत ने बीएन गोल्ड लिमिटेड के निदेशक सचिन डामोर को निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में 7 साल की जेल की सजा सुनाई है। साथ ही 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मामले के अनुसार, कंपनी ने लोगों को 5 साल में निवेश की गई राशि डेढ़ गुना करने का लालच दिया था। समय पूरा होने पर न तो लोगों को उनका पैसा लौटाया गया और न ही वादा की गई अतिरिक्त राशि दी गई। बाद में कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर बंद कर फरार हो गए। इसके बाद 28 अगस्त 2016 को कृष्णदास की शिकायत पर डीडी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कंपनी के निदेशक सचिन डामोर समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। चार आरोपी बरी द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सचिन डामोर को दोषी पाया, जबकि साक्ष्यों के अभाव में अन्य चार आरोपी हीरालाल, मनिंदर, आशीष और संदीप को बरी कर दिया। अतिरिक्त लोक अभियोजक संजीवसिंह चौहान ने मामले में पैरवी की।
मुख्यमंत्री बार्सिलोना में निवेशकों और प्रवासी भारतीयों से मध्यप्रदेश विजन को करेंगे साझा
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्पेन प्रवास का तीसरा दिन 18 जुलाई को मध्यप्रदेश की वैश्विक क्षमताओं को दर्शाने और निवेश सहयोग को सशक्त करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाला है। दिनभर की गतिविधियाँ निवेश, स्मार्ट सिटी विकास, नवाचार और प्रवासी सहभागिता जैसे विविध पक्षों को समेटे हुए हैं, जिनमें मुख्यमंत्री ... Read more
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर अलीगढ़ निवासी एक व्यक्ति से दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने 11 लाख 33 हजार रुपए से अधिक की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने सेक्टर-63 थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रत्येक सप्ताह मिलेगा 1 प्रतिशत लाभअलीगढ़ के क्वारसी निवासी प्रवीण सिंह सांगवान ने पुलिस को बताया कि वह एनसीसी में समूह कमांडर हैं। दिल्ली के आनंद विहार निवासी दीपक नामक व्यक्ति ने उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री से 18.5 लाख रुपए लिए। आश्वासन दिया कि वह इस रकम को शेयर बाजार में निवेश कर रहा है। इसकी एवज में वह जमा राशि का प्रत्येक सप्ताह एक प्रतिशत लाभ दिलाएगा। यह रकम साल 2023 में ली। करीब 11-12 महीने एक प्रतिशत लाभ दिलाने के बाद रुपए देने बंद कर दिए। पीड़ित के पैसे से खरीदी जमीनपीड़ित का कहना है कि उनके पास सेबी के दस्तावेज भी उपलब्ध हैं। बार-बार रुपए मांगने पर आरोपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उन्हें लाभ और शेष मूलधन मिलने लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी के पास उनके शेष 11 लाख 33 हजार 415 रुपए बकाया हैं। पीड़ित का दावा है कि आरोपी ने निवेशकों की रकम से दिल्ली-आगरा हाईवे पर छाता के निकट जमीन खरीद ली है। चेक दिए जो हो गए बाउंसपीड़ित ने जब रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने इसकी एवज में उन्हें तीन चेक सौंप दिए। उन्हें बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गए। जांच में पता चला कि बैंक खाता भी बंद हो चुका है। पीड़ित का दावा है कि उनके पास आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
5% बिजली सरचार्ज से व्यापार महंगा होगा, राज्य में निवेश को भी प्रभावित करेगा : परेश
सिटी रिपोर्टर | रांची नगर विकास व आवास विभाग द्वारा प्रस्तावित झारखंड इलेक्ट्रिसिटी कंजम्प्शन सरचार्ज रूल्स 2025 से होने वाली संभावित कठिनाइयों को देखते हुए गुरुवार को झारखंड चैंबर, जेसिया और लघु उद्योग भारती की संयुक्त बैठक जेसिया कार्यालय में हुई। सर्वसम्मति से कहा गया कि प्रस्तावित ड्राफ्ट के नियम से उपभोक्ताओं पर सीधा आर्थिक भार पड़ेगा और राज्य में औद्योगिक वातावरण अस्थिर होगा। प्रस्तावित 5% बिजली सरचार्ज सभी शहरी बिजली उपभोक्ताओं पर समान रूप से लागू होगा। इससे एमएसएमई इकाइयों की उत्पादन लागत बढ़ेगी, अस्पताल, स्कूल और अन्य आवश्यक सेवाओं का व्यय भी प्रभावित होगा। बिजली सरचार्ज निम्न और मध्यम आयवर्ग के उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ बनेगा। झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि 5% बिजली सरचार्ज से न केवल व्यापार महंगा होगा, बल्कि यह झारखंड में निवेश को भी प्रभावित करेगा। हम सरकार से इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग करते हैं। जेसिया के अध्यक्ष अंजय पचेरीवाल ने कहा कि झारखंड की औद्योगिक इकाइयां पहले से ही लॉजिस्टिक और लागत संबंधी चुनौतियों से जूझ रही हैं। इस सरचार्ज से प्रतिस्पर्धा की क्षमता और घटेगी। लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष विजय मेवाड़ और प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर के लिए यह अधिभार एक और झटका होगा। इससे उत्पादन लागत बढ़ेगी और यह छोटे व्यवसायों के लिए अस्तित्व का संकट खड़ा कर सकता है। निर्णय लिया गया कि तीनों संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से उक्त प्रस्ताव से होने वाली कठिनाई से सरकार को अवगत कराया जाएगा। चैंबर के सह सचिव विकास विजयवर्गीय ने सभी संबद्ध संस्थाओं, जिला चैंबर और आमजनों से भी बड़ी संख्या में प्रस्ताव के विरोध में अपनी आपत्ति दर्ज करने की अपील की। सदस्यों ने कहा कि प्रस्ताव के अनुसार अधिभार का निर्धारण और अपील की प्रक्रिया एक ही विभाग द्वारा संचालित होगी, जो अनुचित है। चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि नियम के प्रस्ताव तैयार करने से पूर्व औद्योगिक संगठनों, उपभोक्ता प्रतिनिधियों, नगरपालिका प्रतिनिधियों और जेएसईआरसी जैसी संस्थाओं की सलाह नहीं ली गई है, जो इसकी प्रक्रिया को और अधिक संदिग्ध बनाता है। यह प्रस्ताव न केवल उपभोक्ताओं के हितों के विरुद्ध है, बल्कि संवैधानिक और नियामकीय सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। इसलिए नगर विकास विभाग इसपर पुनर्विचार करे और जनहित में इस प्रस्ताव को वापस ले।
लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने क्राइम ब्रांच बनकर ठगी करने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी निवेश के नाम पर पैसे लेते व फर्जी एसओ जी बनकर पैसा हड़प लेते. पुलिस अन्य नेटवर्क को खंगाल रही है. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया नवाबगंज प्रयागराज निवासी हनुमान प्रसाद ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया पैसा डबल करने के नाम पर उनसे पैसे निवेश कराये गए. इसके बाद खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर पैसे हड़प लिया. मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।जिनकी पहचान गोसाईगंज निवासी विशाल कुमार (25) पुत्र सुरेश कुमार, सनौली महाराजगंज निवासी रामबहादुर (46) पुत्र रामनारायण, रामप्रसाद (34) और समस्तीपुर बिहार निवासी अंजनी कुमार (40) पुत्र जगदानन्द झा को विनीत खंड से आईआईएलएम रोड के पास से रात करीब 11 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस आईकार्ड,अवैध तमंचा 30 चि़ड्रेन बैंक की गड्डी 500-500 रुपए के नोट की साईज 8 गड्डी जिनके ऊपर 500 रुपए का एक असली नोट लगा मिला। 30 हजार रुपए नगद बरामद किया। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 375 अंक फिसला
Mumbai , 17 जुलाई . भारतीय शेयर बाजार Thursday के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 375.24 अंक या 0.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,259.24 और निफ्टी 100.60 अंक या 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,111.45 पर था. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ... Read more
18 जुलाई को सुबह 7:50 बजे से व्यापार जगत के प्रमुख ग्रह बुध वक्री चाल में आ जाएंगे। ज्योतिष मठ संस्थान नेहरू नगर के आचार्य पंडित विनोद गौतम के अनुसार बुध 24 दिनों तक वक्री रहेंगे, जिसका सीधा असर शेयर बाजार, विदेशी व्यापार, संचार और तकनीकी क्षेत्रों पर दिखेगा। बुध के वक्री होने से व्यापार जगत में व्यापक उथल-पुथल की संभावना जताई गई है। कई देशों द्वारा टैरिफ नियमों में बदलाव कर व्यापारिक दबाव बनाया जा सकता है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता बढ़ सकती है। हालांकि भारत को इस खींचतान से अपेक्षाकृत सुरक्षित बताया गया है। आकाश मंडल में अब चार वक्री ग्रहपंडित गौतम ने बताया कि बुध के वक्री होने से आकाश मंडल में वक्री ग्रहों की संख्या चार हो जाएगी। राहु-केतु हमेशा वक्री रहते हैं, वहीं 14 जुलाई को शनि भी मीन राशि में वक्री हुए हैं। शनि की यह वक्री अवस्था पूरे 138 दिन चलेगी। शनि के वक्री होने के प्रभाव बुध के वक्री होने के संभावित प्रभाव राशियों पर असर
निफ्टी के इस साल के अंत तक 26,300 से लेकर 27,500 की रेंज में रहने की उम्मीद: रिपोर्ट
New Delhi, 17 जुलाई . देश की अर्थव्यवस्था के मजबूत प्रदर्शन के कारण भारत शेयर बाजार में आने वाले समय में तेजी देखने को मिल सकती है और निफ्टी इस साल के अंत तक 26,300 से 27,500 की रेंज में रह सकता है. यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई. इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म स्मॉलकेस मैनेजर्स की ... Read more
संगरूर में फौजी से 10 लाख की ठगी:साथी ने कंपनी में निवेश का झांसा दिया, पैसे लौटाने से इनकार
पंजाब में संगरूर के आर्मी हॉस्पिटल में तैनात एक फौजी ने अपने साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। साथी ने निवेश में मुनाफे का लालच दिया और 10.02 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शिकायतकर्ता संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके सहकर्मी तुलसीदास यादव ने एक कंपनी में निवेश का प्रस्ताव रखा। मुनाफे का लालच देकर उनसे 13.75 लाख रुपए ले लिए। निवेश के बाद शिकायतकर्ता को केवल 3.48 लाख रुपए ही वापस मिले। 10.02 लाख रुपए की धोखाधड़ी इस तरह आरोपी ने कुल 10.02 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। अब साथी पैसे वापस करने से इनकार कर रहा है। संतोष कुमार ने बताया कि उनके पास दिए गए सभी रुपयों के सबूत मौजूद हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, फार्मा शेयरों में तेजी
Mumbai , 17 जुलाई . भारतीय शेयर बाजार Thursday के कारोबारी सत्र में सपाट खुला. शुरुआती कारोबार में सुबह 9:39 पर सेंसेक्स 60 अंक या 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,574 और निफ्टी 21 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,191 पर था. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सपाट ... Read more
एविएशन कंपनी के शेयर ने लगाई रॉकेट जैसी छलांग, CEO रातों-रात बन गया अरबपति; जानिए कौन है वो शख्स
शेयर बाजार में कब किसकी किस्मत बदल जाए, कोई नहीं जानता! कुछ ऐसा ही हुआ एविएशन इंडस्ट्री के एक CEO के साथ, जिनकी कंपनी के शेयरों ने कुछ ही घंटों में ऐसी छलांग लगाई कि वो सीधे अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए.
Fraud in the name of stock market : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के 66 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को शेयरों पर ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर उससे 2.85 करोड़ रुपए ठग लिए गए। डोंबिवली क्षेत्र के विष्णु नगर निवासी शिकायतकर्ता लगभग 2 महीने में यह सारा ...
'अगर आप भारत के किसी और राज्य में भी उद्योग स्थापित करते हैं तो भी आपको मध्यप्रदेश की आवश्यकता पड़ेगी। मध्यप्रदेश हाईवे, रेल, हवाई मार्ग से सीधा जुड़ा है। प्रदेश सभी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ने वाला राज्य बना है। यह राज्य देश की अर्थव्यवस्था को गति ...
Share Market : सेंसेक्स 64 अंक चढ़ा, निफ्टी में मामूली बढ़त
Share Market Update News : स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को मामूली तेजी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 64 अंक चढ़ गया। वहीं एनएसई निफ्टी में 16 अंक की बढ़त रही। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और शुल्क को लेकर अनिश्चितताओं के बीच निवेशक बाजार से दूर रहे। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह 63.57 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 82,634.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह ऊंचे में 82,784.75 अंक तक गया और नीचे में 82,342.94 अंक तक आया। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 16.25 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 25,212.05 अंक पर बंद हुआ। ALSO READ: Share Bazaar में लगातार तीसरे दिन तेजी, Sensex 1000 अंक उछला, Nifty भी 304 अंक हुआ मजबूत सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिलाजुला रुख था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए। ALSO READ: Share Bazaar ने पकड़ी रफ्तार, Sensex 700 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, भारत का वृहद आर्थिक परिदृश्य मजबूत बना हुआ है। मुद्रास्फीति में कमी, कम ब्याज दर, बेहतर मानसून और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से इसे समर्थन मिल रहा है। लगातार आठ महीनों से मुद्रास्फीति में गिरावट ने बाजार को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा, हालांकि, निवेशकों में उम्मीद के साथ सतर्क रुख बना हुआ है...अधिक मूल्यांकन वाले शेयर बाजार में कंपनियों का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का वित्तीय परिणाम बेहतर होना जरूरी है। नायर ने कहा, इसके अलावा, शुल्क संबंधी चिंताओं के बीच वैश्विक धारणा मिलीजुली है। मुद्रास्फीति के ऊंचा बने होने के कारण निकट भविष्य में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने से भी बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है। ALSO READ: Share Bazaar में गिरावट थमी, Sensex 1046 अंक उछला, Nifty फिर 25 हजार के पार शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने मंगलवार को 120.47 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत टूटकर 68.55 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 317.45 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 113.50 अंक के लाभ में रहा था। (भाषा) Edited By : Chetan Gour
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुआ.दिन की शुरुआत भले ही कमजोरी के साथ हुई हो, लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में बाजार ने जबरदस्त वापसी की.
भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी
Mumbai , 16 जुलाई . भारतीय शेयर बाजार Wednesday के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 63.57 अंक या 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,634.48 और निफ्टी 16.25 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,212.05 पर था. बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी गई. निफ्टी बैंक ... Read more
कैबिनेट ने हरित ऊर्जा अभियान को गति देने के लिए एनएलसीआईएल के निवेश नियमों को बनाया आसान
New Delhi, 16 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने Wednesday को एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों पर लागू मौजूदा निवेश दिशानिर्देशों से विशेष छूट को मंजूरी दे दी. सीसीईए बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस रणनीतिक निर्णय ... Read more
Mumbai , 16 जुलाई . निफ्टी इस साल दिसंबर तक 26,889 के आंकड़े को छू सकता है. इस दौरान घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी Wednesday को जारी की गई रिपोर्ट में दी गई. फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म पीएल कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया, “हमने निफ्टी का 12 महीने का लक्ष्य ... Read more
Stock Market Crash: शेयर बाजार में उठा पटक का दौर जारी है. मंगलवार को बाजार ने थोड़ी वापसी की, लेकिन अगले ही दिन शेयर बाजार धड़ाम से गिर गया. बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. सुबह बाजार खुलने के साथ ही गिर गया.
मिश्रित वैश्विक संकेतों से लाल निशान में खुला शेयर बाजार
Mumbai , 16 जुलाई . मिश्रित वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई. सुबह 9:46 पर सेंसेक्स 139 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,431 और निफ्टी 58 अंक या 0.23 प्रतिशत की कमजोर के साथ 25,137 पर था. शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप में सपाट ... Read more
सहारा में निवेश कर फंसे बिहार के निवेशकों में से 15 लाख 73 हजार को अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला है। बिहार से पैसे की वापसी के लिए 18 लाख 75 हजार 606 आवेदन सहारा रिफंड पोर्टल पर दिए गए हैं। इसके तहत 10 हजार 154 करोड़ 74 लाख रुपये का दावा किया गया है। परंतु, अभी तक केवल 3 लाख 2 हजार 809 लोगों को ही 503 करोड़ 12 लाख रुपए मिल सके हैं। सहारा कंपनी की ओर से 31 मार्च 2025 तक के रिफंड की स्थिति पर बिहार सरकार को सौंपी गई स्टेटस रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ। हालांकि, सहारा कंपनी के पटना स्थित दफ्तर के एक अधिकारी ने बताया कि मार्च से जून के बीच कुछ और निवेशकों का पैसा वापस किया गया है। गौरतलब है कि सहारा के निवेशकों को उनका पैसा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लौटाया जा रहा है। अब तक केवल 3 लाख 2 हजार 809 लोगों को ही 503 करोड़ रिफंड मिले 5 लाख निवेशकों के दावों पर हो रहा विचार सहारा कंपनी की ओर से बिहार सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट से पता चलता है कि 4 लाख 99 हजार 722 आवेदनों पर विचार की प्रक्रिया अभी चल रही है। इसके तहत 1120 करोड़ 38 लाख रुपए का भुगतान संभव है। इस बीच, सहारा के पटना स्थित जमीन के कौड़ियों के भाव बेचे जाने की खबर सामने आने के बाद निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। सहारा के दफ्तर में जाकर निवेशक इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं। सहारा के कर्मचारी इस बारे में कुछ भी कहने से लाचारी जताते हुए सहारा रिफंड पोर्टल पर ही आप बात रखने की सलाह दे रहे हैं। मात्र पांच महीने का बचा है समय सहारा के निवेशकों का रिफंड सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय निर्धारित कर रखा है। इसकी शुरुआत 29 मार्च 2023 को की गई थी। शुरू में केवल 10 हजार रुपए तक के दावे के लिए कहा गया था। उसके बाद पांच लाख रुपए तक के दावों के लिए दोबारा आवेदन देने के लिए कहा गया। इसके लिए सहारा रिफंड पोर्टल बनाया गया। इसी पोर्टल के जरिए निवेशकों के दावों का निपटारा किया जा रहा है। इसकी निगरानी केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की ओर से की जा रही है। सहारा रिफंड के बारे में स्टेटस रिपोर्ट मंगाई गई है। हम इस पर नजर बनाए हुए हैं। बिहार के निवेशकों के हित में हर संभव कदम उठाए जाएंगे। -आनंद किशोर, प्रधान सचिव, वित्त विभाग
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने सोमवार को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को पकड़ा है। जो कि महिला है। रविवार को पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया था। कसडोल थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के मुताबिक, 150 करोड़ से अधिक की ठगी की गई है। इस मामले में कसडोल पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ठगी का मास्टरमाइंड सरकारी शिक्षक रामनारायण साहू है। सैकड़ों लोगों को लिए पैसे आरोपियों में श्वेता अवसरिया (37) और उसके पति राजा नटवरलाल उर्फ दिवाकर अवसरिया भी शामिल हैं। इन्होंने कसडोल, लवन, रायगढ़ और आसपास के इलाकों के सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया। दो साल में पैसा डबल का देते थे झांसा आरोपियों ने निवेशकों को दो साल में पैसा दोगुना करने का लालच दिया। पुलिस ने आरोपियों से 9.71 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवर, दो बैंक पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड और जमीन के कागजात जब्त किए हैं। साइबर सेल आरोपियों के डिजिटल ट्रांजैक्शन और बैंक लेनदेन की जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़ितों से की ये अपील पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखी है। पीड़ितों से अपील की है कि वे तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस का कहना है कि लोगों को गारंटीड रिटर्न के झांसे में नहीं आना चाहिए। जिन लोगों ने इस गिरोह को पैसे दिए हैं, उन्हें तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।
मुख्यमंत्री की निवेश को लेकर विदेश यात्रा पर जीतू पटवारी ने बोला हमला
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की निवेश के उद्देश्य से हो रही विदेश यात्रा पर हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बीते 20 साल से निवेश के नाम पर सिर्फ 'इवेंट मैनेजमेंट' कर रही है
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कसडोल पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को पकड़ा है। राजा नटवरलाल उर्फ दिवाकर अवसरिया नाम का यह आरोपी गिरोह का प्रमुख सदस्य है। इस मामले में अब तक 11 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। रामनारायण साहू और उसके साथियों ने कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद और रायगढ़ के लोगों को अपना शिकार बनाया। आरोपी लोगों को दो साल में पैसा दोगुना करने का झांसा देते थे। ठग के पास से करोड़ों की जमीन, कैश और ज्वेलरी बरामद पुलिस ने राजा नटवरलाल से 4 मोबाइल फोन, 5 बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड और जमीन के कागजात जब्त किए हैं। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवर और 9.71 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए हैं। आरोपियों ने सोनाखान, चंदखुरी, सांकरा और शिवरीनारायण में कई एकड़ जमीन खरीदी थी। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर बनाई गई विशेष जांच टीम मामले की जांच कर रही है। साइबर सेल डिजिटल सबूतों का विश्लेषण कर रहा है। कसडोल थाने में अब तक 4 केस दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने अन्य पीड़ितों से आगे आने की अपील की है। जांच जारी है और और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
IPO का जाल! चमकते वादों के पीछे छिपे घाटे के आंकड़े
भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से इनिशियल पब्लिकऑफरिंग (IPO) की वर्षा होने वाली है। अनुमान है कि इस...
अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।
काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...
जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश
पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।
कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला
चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत