SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

21    C

मातृ-शिशु संक्रमण पर जीत पाने वाला पहला देश बना मालदीव | हेती में भूख से जूझ रही आधी आबादी

मालदीव ने माँ से बच्चे में होने वाले HIV, सिफ़लिस और हेपेटाइटिस बी संक्रमणों के तिहरे उन्मूलन में सफलता पाई है। जबकि कैरीबियाई देश हेती में हिंसा और आर्थिक संकट के बीच भूख व कुपोषण ने विकराल रूप धारण कर लिया है।

हस्तक्षेप 14 Oct 2025 7:53 am

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (14 अक्टूबर, 2025)

मेष (Aries) Today 14 October horoscope in Hindi 2025 : करियर: आज आपको कार्यक्षेत्र में नई चुनौतियां मिल सकती हैं, लेकिन आप उन्हें अपनी ऊर्जा से पार कर लेंगे। जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। लव: प्रेम संबंधों में रोमांस रहेगा। पार्टनर के साथ छोटी यात्रा का प्लान बन सकता है। छोटी-मोटी बहस को इग्नोर करें। धन: अप्रत्याशित लाभ के योग हैं, खासकर अगर आप निवेश करते हैं। खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। स्वास्थ्य: ऊर्जा का स्तर उच्च रहेगा, लेकिन सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। उपाय: हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें। ALSO READ: Dhanteras 2025 date: धनतेरस कब है वर्ष 2025 में? वृषभ (Taurus) करियर: आपकी स्थिरता और धैर्य आज आपको सफलता दिलाएगा। बॉस या उच्च अधिकारी आपके काम की प्रशंसा कर सकते हैं। साझेदारी के काम में फायदा होगा। लव: रिश्ते में सुख-शांति बनी रहेगी। पार्टनर से मिला भावनात्मक सहयोग आपको खुशी देगा। शाम को साथ में अच्छा समय बिताएंगे। धन: आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ज़मीन-जायदाद से जुड़े मामलों में फायदा हो सकता है। नया निवेश करने से पहले सोचें। स्वास्थ्य: गर्दन और कंधों में दर्द या तनाव महसूस हो सकता है। हल्के व्यायाम से आराम मिलेगा। उपाय: माता लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं। मिथुन (Gemini) करियर: आज का दिन संचार और नेटवर्किंग के लिए बेहतरीन है। अपनी बातचीत की कला से रुके हुए काम पूरे कराएंगे। लव: पार्टनर के साथ गहन और सार्थक बातचीत होगी। गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। धन: आर्थिक आय के नए स्रोत खुलेंगे। छोटे भाई-बहनों पर खर्च हो सकता है। जोखिम लेने से बचें। स्वास्थ्य: मानसिक तनाव कम होगा। योग और प्राणायाम से लाभ मिलेगा। पेट की समस्या हो सकती है। उपाय: गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। कर्क (Cancer) करियर: काम पर भावनात्मक लगाव महसूस हो सकता है। घर से काम करने वाले लोगों को सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहयोगियों का साथ मिलेगा। लव: पारिवारिक सुख मिलेगा। पार्टनर के साथ घर पर क्वालिटी टाइम बिताएंगे। धन: जमीन-जायदाद या घर से जुड़े निवेश में फायदा हो सकता है। आज भावुक होकर खर्च करने से बचें। स्वास्थ्य: मानसिक शांति बनाए रखना महत्वपूर्ण है। पानी से जुड़ी समस्याओं से सावधान रहें। उपाय: शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करें। सिंह (Leo) करियर: आपकी नेतृत्व क्षमता आज सबसे अधिक चमकेगी। उच्च पद के लोगों से आपके संबंध मजबूत होंगे। लव: आज आपकी लव लाइफ में उत्साह रहेगा। पार्टनर के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। धन: सरकारी कामों से अचानक लाभ मिल सकता है। सट्टा और जोखिम भरे निवेश से बचें। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य: पीठ और हड्डियों से जुड़ी छोटी समस्याएं हो सकती हैं। नियमित व्यायाम करें। उपाय: सूर्य को अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। कन्या (Virgo) करियर: आज आपके बारीक काम और विश्लेषण की क्षमता की सराहना होगी। विस्तृत योजना बनाने के लिए दिन उत्तम है। सहकर्मियों की आलोचना करने से बचें। लव: रिश्ते में व्यावहारिक रहें। पार्टनर की छोटी-छोटी कमियां निकालने से बचें। एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। धन: कर्ज चुकाने या बजट बनाने के लिए दिन अच्छा है। धन कमाने के लिए मेहनत अधिक करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य: पाचन तंत्र पर विशेष ध्यान दें। हल्का और पौष्टिक भोजन लें। उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं या हरी वस्तु का दान करें। तुला (Libra) करियर: आज साझेदारी और टीमवर्क से जुड़े काम सफल होंगे। संतुलन बनाए रखने की आपकी क्षमता से लाभ होगा। कानूनी मामलों में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। लव: आपका रोमांस और आकर्षण चरम पर होगा। पार्टनर के साथ गहराई महसूस करेंगे। आज अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं। धन: आय और व्यय के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं होगा। साझेदार के माध्यम से लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य: त्वचा और एलर्जी से जुड़ी समस्या हो सकती है। साफ-सफाई पर ध्यान दें। उपाय: देवी लक्ष्मी की पूजा करें और सफेद या गुलाबी वस्त्र धारण करें। ALSO READ: Diwali 2025 date: दिवाली पर बन रहे हैं अति दुर्लभ योग मुहूर्त, लक्ष्मी पूजा का मिलेगा दोगुना फल वृश्चिक (Scorpio) करियर: रिसर्च या गुप्त प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए दिन अच्छा है। कार्यस्थल पर बदलाव आ सकता है। विरोधियों से सतर्क रहें। लव: रिश्ते में गहराई और जुनून रहेगा। पार्टनर के साथ अपनी इच्छाओं को खुलकर साझा करें। ईर्ष्या की भावना से बचें। धन: अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। बीमा या विरासत से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है। जोखिम भरा निवेश करने से बचें। स्वास्थ्य: गुस्सा नियंत्रित रखें। अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली पर ध्यान दें। पानी खूब पिएं। उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें और लाल फल का दान करें। धनु (Sagittarius) करियर: आज आपका भाग्य आपका साथ देगा। उच्च शिक्षा या विदेश से जुड़े काम सफल होंगे। ऑफिस में सकारात्मक माहौल रहेगा। लव: पार्टनर के साथ दार्शनिक या धार्मिक विषयों पर बातचीत होगी। रिश्ते में खुशी और स्वतंत्रता महसूस होगी। धन: पिता या गुरु के सहयोग से धन लाभ होगा। निवेश के लिए लंबी अवधि की योजना बनाएं। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। उपाय: केले के पेड़ की पूजा करें और पीली वस्तुओं का दान करें। मकर (Capricorn) करियर: आपकी मेहनत और अनुशासन आज रंग लाएगा। वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। प्रमोशन के संकेत मिल सकते हैं। लव: रिश्ते में भावुकता से अधिक व्यावहारिकता रखें। पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें और उन्हें सुरक्षा का एहसास कराएं। धन: बचत करने पर ध्यान केंद्रित करें। अचल संपत्ति से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है। स्वास्थ्य: जोड़ों के दर्द या मांसपेशियों में अकड़न की समस्या हो सकती है। काम के बीच आराम जरूर लें। उपाय: शनिदेव को तेल और काले तिल अर्पित करें। कुंभ (Aquarius) करियर: अच्छे टीमवर्क के कारण कार्यक्षेत्र में बड़ी पहचान मिलेगी। सामाजिक या सामुदायिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। टीमवर्क से लाभ होगा। लव: पार्टनर के साथ अपनी भविष्य की योजनाओं पर बात करें। सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताएंगे। धन: आय स्थिर रहेगी। बड़े निवेशों से बचें। ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी रखें। स्वास्थ्य: मानसिक तनाव से बचने के लिए सामाजिक मेल-जोल बढ़ाएं। पैर और टखनों का ध्यान रखें। उपाय: गरीबों को वस्त्र दान करें या पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाएं। मीन (Pisces) करियर: अपनी योजनाओं को साहस के साथ आगे बढ़ाएं। सहकर्मी आपके आत्मविश्वास से प्रभावित होंगे। लव: दोस्ती आज प्रेम में बदल सकती है। अपने साथी पर पूरा भरोसा रखें। धन: व्यापार में लाभ के योग हैं। पुराना कर्ज उतर सकता है। स्वास्थ्य: आज आपको ध्यान और योग आपको मानसिक शांति प्रदान करेंगे। उपाय: मस्तक पर पीला चंदन लगाएं। ALSO READ: Dhanteras 2025: धन तेरस के दिन करें अकाल मृत्यु से बचने के लिए 5 अचूक उपाय

वेब दुनिया 14 Oct 2025 7:04 am

सारा अली खान ने ट्रेडिशनल लुक से लूटी महफिल, इस दिवाली आप भी कर सकते हैं ट्राई

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सारा का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा ऑरेंज कलर का सिल्क लहंगा पहने दिख रही हैं। एक्ट्रेस के लहंगे पर गोल्डन कलर का खूबसूरत वर्क है। सारा ने लहंगे के साथ मैचिंग कलर का स्टाइलिश डीपनेक ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा है। एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप, बालों का पोनी हेयरस्टाइल बनाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके साथ उन्होंने हाथों में चुड़ियां पहनी हुई है। तस्वीरों में सारा एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। कभी वह अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं तो कभी बैक पोज दे रही हैं। सारा अली खान का यह दिवाली फेस्टिव लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस कमेंट करके एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं।

वेब दुनिया 14 Oct 2025 7:03 am

देश दुनिया की लाइव खबरें 14 अक्टूबर 2025 | Aaj Tak Live

दिन भर की खबरें 14 अक्टूबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..

हस्तक्षेप 14 Oct 2025 5:50 am

2 साल में गाजा के 90% मकान मलबे में तब्दील:हर घंटे 1 बच्चे की मौत हुई, हर 9वां शख्स हताहत; तस्वीरों में देखिए जंग से मची तबाही

737 दिन बाद इजराइल और हमास की जंग थमने की उम्मीद है। सोमवार यानी 13 अक्टूबर को हमास ने 20 बंधक इजराइल को सौंप दिए। बदले में इजराइल ने भी 250 फिलिस्तीनी कैदी छोड़े। गाजा सीजफायर प्लान पर खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मिस्र जाकर दस्तखत किए। लेकिन ये शांति कितनी तबाही के बाद आ रही है, जानिए इस विजुअल स्टोरी में… गाजा... 41 किमी लंबी और 10 किमी चौड़ी एक जमीनी पट्टी है। कुल क्षेत्रफल दिल्ली का एक चौथाई भी नहीं। यहां 20 लाख से ज्यादा आबादी रहती है। दो तरफ से इसकी जमीनी सीमाएं इजराइल और एक तरफ मिस्र से लगती हैं। एक तरफ भूमध्य सागर है। यहां 2007 से ही हमास का शासन था, जो इजराइल को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है। 7 अक्टूबर 2023: हमास का सरप्राइज अटैक 27 अक्टूबर 2023: इजराइली सेना गाजा में घुसी नवंबर-दिसंबर 2023: बंधकों की अदला-बदली 16 अक्टूबर 2024: हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत हालांकि 21 जनवरी 2025 को ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। जंग रुकने की बजाय दोनों तरफ से हमले बढ़ गए और बंधकों की रिहाई रुक गई। 29 सितंबर 2025: नेतन्याहू ने ट्रम्प का सीजफायर प्रस्ताव माना अब बात 2 साल चली जंग से मची तबाही की… अब आखिर में जानिए- इस जंग से सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ लॉकहीड मार्टिन: अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन यानी SEC की रिपोर्ट के मुताबिक, जंग शुरू होने के बाद से लॉकहीड मार्टिन मिडिल ईस्ट में $5.5 बिलियन यानी 48 हजार करोड़ रुपए के हथियार बेच चुकी है। 2024 में इसका रेवेन्यू 5% से ज्यादा बढ़कर $71 बिलियन यानी 6.29 लाख करोड़ रुपए हो गया था। दुनिया की सबसे बड़ी हथियार कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने इजराइल को F-16, F-35 जैसे फाइटर जेट और AGM-114 हेलफायर मिसाइल दी है। डेटा के मुताबिक इन्हीं हथियारों के क्षेत्र में कंपनी की कमाई बढ़ी है। बोइंग: बोइंग को 2024 में दुनिया भर से $64 बिलियन के हथियारों का ऑर्डर मिला था, जो 2023 की तुलना में $5 बिलियन ज्यादा है। इनमें से कई हथियार इजराइल और मिडिल ईस्ट की जंग के लिए दिए गए हैं। इजराइल रक्षा मंत्रालय के मुताबिक वो जल्द ही बोइंग से $500 मिलियन यानी 4.4 हजार करोड़ रुपए के रिफ्यूलिंग प्लेन खरीदने वाली है। बोइंग इजराइल को F-15 फाइटर जेट, खण-46 रिफ्यूलिंग प्लेन, AH-64 अपाचे हेलिकॉप्टर बेचता है। एयर स्ट्राइक में काम आने वाले GBU-39 बम भी बोइंग ही बनाता है। RTX कॉर्पोरेशन: इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से RTX मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अमेरिकी देशों में $6 बिलियन यानी 53 हजार करोड़ रुपए के हथियार बेच चुका है। SEC के मुताबिक 2024 में इसके बिक्री 17% बढ़ी है। यह कंपनी इजराइल को क्लस्टर बम और बंकर बस्टर बम जैसे घातक हथियार बेचती है। F-16 फाइटर जेट से चलाई जाने वाली एयर-टू-सरफेस मिसाइल भी RTX इजराइल को देती है। इसकी सहयोगी कंपनियों से इजराइल को आयरन डोम सिस्टम के लिए इंटरसेप्टर, F-15 और F-16 के इंजन मिलते हैं। जनरल डायनामिक्स: 2024 में जनरल डायनामिक्स मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में $1.68 बिलियन यानी 14.90 हजार करोड़ रुपए के हथियार बेच चुका है, जो 2023 से करीब 46% ज्यादा है। इसका रेवेन्यू भी 13% तक बढ़ा है। यह कंपनी इजराइल को कारतूस बेचती है, जो हमास पर बमबारी करने के काम आते हैं। घातक MK-80 बमों की मेटल बॉडी भी यही कंपनी तैयार करती है। -------- इजराइल-हमास से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... आज का एक्सप्लेनर:क्या हमास की सबसे बड़ी गलती थी 7 अक्टूबर का अटैक; इजराइल ने सुरंगों से खोज-खोजकर मारे लीडर्स, 80% गाजा खंडहर 7 अक्टूबर 2023 की सुबह हमास के हजारों लड़ाके इजराइल में घुस गए। उन्होंने करीब 1200 लोगों का बेरहमी से कत्ल किया, महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया और 251 लोगों को पकड़कर गाजा ले गए। पूरी खबर पढ़िए...

दैनिक भास्कर 14 Oct 2025 5:06 am

स्पॉटलाइट-कोहली का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना ने कैसे तोड़ा:राहुल द्रविड़ के बल्ले से जड़ा था दोहरा शतक, इनके नाम कौन से 15 से ज्यादा रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने 112 इनिंग्स में सबसे तेज 5 हजार रन बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लेकिन ये राइट हैंडेड होने के बावजूद लेफ्ट हैंड से बैटिंग क्यों करती हैं. आखिर इनके कौन से 15 से ज्यादा रिकॉर्ड है. पूरी जानकारी के लिए ऊपर दी गई इमेज पर क्लिक कर देखें वीडियो..

दैनिक भास्कर 14 Oct 2025 5:06 am

पश्चिम बंगाल गैंगरेप- लड़की के पिता बोले-दोस्त पर शक:छोड़कर क्यों भागा, आरोपी की पत्नी ने कहा- पति घर पर था, रेप कैसे किया

तारीख: 10 अक्टूबरजगह: पश्चिम बंगाल का दुर्गापुर जिला शोभापुर इलाके में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में MBBS स्टूडेंट सुधा (बदला हुआ नाम) रात करीब 9 बजे दोस्त के साथ डिनर के लिए निकली। कैंपस गेट के पास खड़े युवकों ने उनका पीछा किया। कुछ दूर आगे बढ़ने पर पहले युवकों ने सुधा का मोबाइल छीना और फिर पांच हजार रुपए की डिमांड करने लगे। जब उसने रुपए न होने की बात कही तो उसका मोबाइल छीना और बोले कल पैसे लेकर आना तब मोबाइल मिलेगा। वो इतने से ही नहीं माने। इसके बाद युवकों ने सुधा के बाल खींचे और उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गए। फिर बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। इन सबके बीच सुधा का दोस्त उसे छोड़कर भाग निकला। ये सब कॉलेज कैंपस से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ। 5 युवकों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि सुधा ओडिशा की रहने वाली है और MBBS सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है। इस घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी पास के प्राणगंज गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास विक्टिम का मोबाइल था। इसी पर कॉल करके टावर लोकेशन से आरोपियों की जानकारी मिली। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। हालांकि, अभी पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सुधा के पिता को शक है कि उसका दोस्त आरोपियों से मिला हुआ है। वरना वो मौके से भागा क्यों। भागने के बाद भी उसने किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताया। जबकि आरोपी के परिवार उनकी बेगुनाही का दावा कर रहे हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर पूरा घटनाक्रम समझा। अंधेरे में डूबा रास्ता, जंगल में नशा करने आते हैं लड़केदुर्गापुर पश्चिम बंगाल का एजुकेशनल हब है। ये कोलकाता से 170 किलोमीटर पश्चिम में एक इंडस्ट्रियल एरिया है। यहां बीते दो दशकों में कई प्राइवेट और सरकारी स्कूल कॉलेज खुले हैं। इन्हीं में से एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट सुधा हैं। कॉलेज दुर्गापुर शहर के अंतिम छोर पर शोभापुर में स्थित है। इसके आसपास जंगल और खेत हैं। कॉलेज के साउथ गेट से शहर की तरफ बढ़ने के दौरान सड़क की दोनों ओर स्ट्रीट लाइट तो लगी है, लेकिन जलती नहीं। हालांकि, गैंगरेप की घटना के बाद से इसे चालू कर दिया गया है। 10 अक्टूबर को सुधा और उसके दोस्त इसी रास्ते से पर निकले थे, जब उसके साथ ये घटना घटी। कॉलेज से करीब एक किलोमीटर आगे बढ़ने पर प्राणगंज गांव के लिए रास्ता है। इसी रास्ते पर सुधा के साथ गैंगरेप किया गया। हमने आते-जाते कुछ लोगों से बात करने की कोशिश की। कुछ ने मना कर दिया और कुछ ने ये कहकर टाल दिया कि हम इस रास्ते से ज्यादा आते-जाते नहीं हैं। एक विकास मंडल ही राजी हुए वो अपने मवेशियों को चराने के लिए निकले थे। सड़क पर आने-जाने में कोई खतरा है क्या? जवाब में विकास कहते हैं, ‘इस सड़क पर लाइट नहीं है। हमेशा अंधेरा रहता है लेकिन डर वाली भी कोई बात नहीं है। हां अभी जबसे एक लड़की के साथ रेप की घटना हुई है, तब से लोग इधर से गुजरने में डर रहे हैं। क्या यहां जंगल में लोग शराब पीने या नशा करने आते हैं? जवाब मिला- ‘हां, लड़के शराब पीने तो आते हैं लेकिन वो ज्यादातर बाहर के होते हैं। आसपास के लड़कों को तो नहीं देखा है।‘ पुलिस ने घटनास्थल को फिलहाल सील कर दिया है। घटना के 36 घंटे के बाद फोरेंसिक टीम ने जगह का मुआयना कर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर सबूत जुटाए। पिता बोले- दोस्त पर साजिश का शक, वो भागा क्योंहमने घटना को लेकर विक्टिम सुधा के परिवार से भी बात की। पिता कहते हैं, ‘हमें घटना के दिन ही रात 10 बजे बेटी की एक दोस्त से इसकी जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद रात को ही मैं और मेरी पत्नी कॉलेज के लिए निकल गए। तब तक मेरी बेटी को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। हम लोग सुबह पांच बजे अस्पताल पहुंचे।‘ वे बताते हैं, ‘इतनी बड़ी घटना हुई थी लेकिन अस्पताल के रवैये से लग ही नहीं रहा था कि ऐसा कुछ हुआ है। मैं यहां अस्पताल में किसी को नहीं जानता था। इसलिए अपने जानने वाले एक लोकल व्यक्ति को साथ लेकर आया। अस्पताल मैनेजमेंट की तरफ से हमें जरा भी मदद नहीं मिली।‘ अस्पताल प्रबंधन ने तो पहले हमें अंदर तक नहीं जाने दिया। जब हमने विरोध किया, तब ICU में बेटी से मिलने दिया गया। ‘जिस वक्त हम बेटी से मिले, वो बहुत ही खराब स्थिति में थी। उसकी मां उसके साथ वहीं रुकी। शनिवार सुबह 10 बजे बेटी का ऑपरेशन हुआ। अभी फिलहाल वो स्टेबल है। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए वे कहते हैं, ‘FIR के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। जब मैं पुलिस स्टेशन भी गया तो कोई मदद नहीं मिली। 11 अक्टूबर को पुलिस सिर्फ यही कहती रही कि एक्शन ले रहे लेकिन कुछ नहीं किया। ओडिशा पुलिस ने जब दबाव बनाया, तब पुलिस ने तेजी दिखाई। राजनीति दबाव बढ़ने के बाद अब पुलिस मदद कर रही है। आपकी घटना को लेकर सुधा से कोई बात हुई क्या। इस पर वे बताते हैं ‘उसने बताया कि उस दिन एक दोस्त के साथ बाहर गोलगप्पे खाने जाने की बात हुई थी। पहले उसने मना कर दिया था लेकिन बाद में चली गई। इसी दौरान ये सब हो गया।’ विक्टिम के पिता उसके दोस्त पर सवाल उठाते हुए कहते हैं, ‘मुझे उस लड़के पर भी शक है कि वो भी तो कहीं इस मामले में मिला न हो, क्योंकि जब उनके साथ छीना-झपटी हुई तो वो वहां से भाग क्यों गया। उसने किसी को फोन क्यों नहीं किया। किसी को खबर तो कर सकता था लेकिन वो भो नहीं किया।’ वे आगे कहते हैं, ’अब मैं सिर्फ न्याय चाहता हूं, ताकि किसी और की बेटी के साथ ऐसा न हो। इस घटना के बाद बेटी को भी इस कॉलेज में नहीं पढ़ाएंगे। भुवनेश्वर के ही किसी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराएंगे।’ मोबाइल लोकेशन से पकड़े गए आरोपीघटना के दूसरे दिन पुलिस ने ड्रोन की मदद से घटनास्थल का जायजा लिया। सोर्स के अनुसार, पुलिस विक्टिम के मोबाइल की मदद से आरोपियों तक पहुंच सकी। सभी पास के प्राणगंज गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास विक्टिम का मोबाइल था। इस पर कॉल करके टावर लोकेशन से आरोपियों की जानकारी मिली। पुलिस ने इस मामले में 12 अक्टूबर को 4 आरोपी अपू बाउरी, फिरदौस शेख, शेख रियाउजुद्दीन उर्फ मंटू और नसीरुद्दीन शेख के अरेस्ट कर लिया था। पांचवे आरोपी शेख सफीकुल की गिरफ्तारी 13 अक्टूबर को हुई है। पुलिस विक्टिम के दोस्त को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को अपना बयान दे दिया। पुलिस की ओर से कोर्ट में पेश डॉक्युमेंट्स में गैंगरेप की धारा लगाई गई है लेकिन पुलिस ने अभी गैंगरेप की पुष्टि नहीं की गई है। कॉलेज से दो किलोमीटर दूर आरोपियों का गांवहमने घटना को लेकर आरोपियों के परिवार का पक्ष भी जानने की कोशिश की। हम आरोपियों के गांव प्राणगंज पहुंचे लेकिन कोई इस घटना पर बात करने को तैयार नहीं हुआ। गांव में दलित हिंदू और मुस्लिम कम्युनिटी के लोग रहते हैं। सबसे पहले हम अपू के घर पहुंचे, जहां हमें अपू की माता-पिता, पत्नी, दादी और अपू की बेटी मिली। घटना के समय घर पर था पति, फिर रेप कैसे कियापिता दिहाड़ी मजदूर हैं। अपू पलंबर का काम करता है। मां पास की सोसाइटी के घरों में झाड़ू पोछे का काम करती है। अपू की पत्नी मानुनी घटना के बारे में पूछा तो जवाब मिला, ‘हमें पुलिस ने कुछ नहीं बताया। सुबह 4 बजे आई और उसे साथ ले गई।‘ घटना के दिन अपू कहां था? पत्नी ने बताया, ‘वो शाम 5 बजे काम से आए थे और कुछ देर के लिए बाहर गए। उसके बाद रात करीब 8 बजे के बाद हमने भात (चावल) खाया और सो गए। अगले दिन वो मेरी बेटी का आधार लिंक करवाने के लिए गए थे। आधार कार्ड में कुछ दिक्कत आ रही थी इसलिए उसे स्कूल में मिड डे मील नहीं मिल पा रहा था।‘ ‘12 अक्टूबर को सुबह 4 बजे पुलिस अपू-अपू कहकर दरवाजा खटखटाई। जब खोले तब पुलिस ने अपू से कहा कि कपड़े पहनो और चलो। पुलिस ने उसकी एक फोटो भी ली। मैंने पूछा कि क्या हुआ तो बोले- कुछ नहीं हुआ, सुबह आधार कार्ड के साथ गर्जन को थाने भेज देना छोड़ देंगे।‘ ममुनी कहती हैं, ‘जब वो घटना के समय घर पर था तो रेप कैसे कर सकता है। मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि पुलिस रेप केस में थाने ले जा रही है। हम पीछे-पीछे सड़क तक गए लेकिन तब तक पुलिस जा चुकी थी।‘ मेरा बेटा निर्दोष, अब उसे कैसे छुड़ाएंपास में बैठी अपू की मां पूर्णिमा रोते हुए कहती हैं, ‘हम लोग गरीब हैं, रोज कमाने खाने वाले हैं। मेरा बेटा ऐसा काम नहीं कर सकता है। घटना की रात तो वो 8 से 9 बजे के बीच में घर पर था। पुलिस ने हमें बताया ही नहीं है कि उसे रेप केस में लेकर जा रही है। जब उसके पिता थाना पहुंचे तो पुलिस ने उसे कोर्ट जाने को कहा और वहां से पता चला के रेप केस में बेटे को अंदर किया है।‘ पूर्णिमा कहती हैं, ‘मेरा बेटा अभी सिर्फ 21 साल का है। छोटी उम्र में ही अपनी पसंद से शादी कर ली। हम लोगों ने इसके लिए मना भी नहीं किया। अभी उसकी एक बेटी भी है। बेटा मेरी बहू को बहुत चाहता है। वो ऐसा काम कभी नहीं करेगा।‘ बाकी आरोपियों से दोस्ती के बारे में पूछने पर वे कहती हैं, ‘ऐसी कोई दोस्ती नहीं है। बस गांव के लोग हैं तो बातचीत होती थी। किसी के साथ ज्यादा उठना-बैठना भी नहीं था।‘ आस-पास खड़ी महिलाएं भी आपस में बातचीत करती मिलीं कि अपू ऐसा लड़का नहीं है। वो ऐसा नहीं कर सकता है। रिश्तेदार के घर शादी में गए थे, पुलिस तभी उठा ले गईइसके बाद हम फिरदौस शेख के घर गए। वो दुर्गापुर के ही मिशन अस्पताल (प्राइवेट) में हाउस कीपिंग का काम करता है। उसका घर अपू के घर से 300 कदम की दूरी पर है। घर पर हमे उसकी मां नुलुपा शेख मिलीं। वो घटना बारे में बताती हैं, ‘हमें 12 अक्टूबर की सुबह घटना का पता चला है। हम लोग पूरा परिवार बांकुड़ा में अपने रिश्तेदार के घर शादी में गए थे। वो घर पर अकेला था और उसकी मौसी उसे खाना देती थी।‘ नुलुपा बताती हैं, ‘आसपास के लोग भी इस घटना से हैरान है। हम सब शादी बीच में ही छोड़कर घर लौट आए। फिलहाल अब तक थाने कोई नहीं गया है।‘ बाकी आरोपियों से दोस्ती के बारे में पूछने पर वे कहती हैं, ‘वो तो अलग बिरादरी से हैं। उनसे मेरे बेटे की कोई दोस्ती नहीं है। हां मोहल्ले के लड़का हैं तो बातचीत होती है। उसे दोस्ती नहीं कह सकते हैं।‘ रियाउजुद्दीन के घर पर ताला लगा मिलाइसके बाद हम रियाउजुद्दीन उर्फ मंटू के घर पहुंचे। हालांकि उसके घर पर ताला लगा मिला और चूल्हे के पास बर्तन पड़े थे। घर पर हमें कोई नहीं मिला। इसके बाद हमने आरोपियों के बारे में गांव वालों से जानने की कोशिश की लेकिन कोई खुलकर कुछ कहने को राजी नहीं हुआ। एक महिला ने नाम न लिखने की शर्त पर हमसे बातचीत की। वे कहती हैं, ‘वैसे लड़के तो अच्छे हैं। गांव में कभी किसी के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया है। शराब तो आजकल आम बात है। हालांकि इतनी बड़ी घटना को ऐसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। अगर पुलिस कह रही है कि इन लोगों ने रेप किया है तो कोई तो बात होगी। BJP ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवालपुलिस की कार्रवाई को लेकर BJP लगातार सवाल उठा रही है। पार्टी की स्टेट कमेटी के मेंबर परिजात गांगुली का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में भी तक एक भी प्रेस कॉफ्रेंस कर कोई भी जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया, क्या वो किसी सबूत के तहत किया है। ये भी शक के घेरे में है। हमें मीडिया से पता चला है कि पुलिस ने विक्टिम के फोन से लोकेशन ट्रेस कर लोगों को पकड़ा है। अगर विक्टिम का फोन मिल गया है तो पुलिस ने उसे इस बारे में जानकारी क्यों नहीं दी।...................ये खबर भी पढ़ें... आदिवासी लीडर की हत्या या एनकाउंटर, CM सोरेन पर सवाल ’एनकाउंटर की झूठी कहानी रची गई। उन्हें तो थाने में ही थर्ड डिग्री टॉर्चर देकर मार दिया गया था। पूरे शरीर पर जलने के निशान थे। उनकी डेडबॉडी की तस्वीर में वो निशान साफ दिखते हैं। कमलडोरी पहाड़ी पर तो बस उनकी लाश रखी गई थी।' झारखंड के गोड्डा जिले के आदिवासी नेता सूर्यनारायण हांसदा की मौत के लिए पत्नी सुशीला सीधे सरकार पर आरोप लगाती हैं। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 14 Oct 2025 4:00 am

अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में लगी आग से हड़कंप मचा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में सोमवार को दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से मरीजों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। समय रहते आग को नियंत्रित करने से किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। जानकारी के मुताबिक […] The post अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में लगी आग से हड़कंप मचा appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 11:04 pm

अशोक तंवर ने साध्वी व संत का लिया आशीर्वाद, विशेष बच्चों व बुजुर्गो से की मुलाकात

अजमेर। एआईसीसी केंद्रीय पर्यवेक्षक अशोक तंवर आज सामाजिक सरकारों से जुड़े कई कार्यकमों में शिरकत की। उन्होंने बीके कौल नगर मणिकुंज संस्थान में जैन साध्वियों के आशीर्वाद कार्यक्रम, जय अम्बे सेवा समिति वृद्धाश्रम, शास्त्रीनगर स्थित लाडली घर व चाचियावास मीनू स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत कर सामाजिक सरोकार का दायित्व निभाया। उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद […] The post अशोक तंवर ने साध्वी व संत का लिया आशीर्वाद, विशेष बच्चों व बुजुर्गो से की मुलाकात appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 10:51 pm

कन्ज्यूमर केयर अभियान : 11 प्रतिष्ठानों पर 36000 रुपए लगा जुर्माना

अजमेर। कन्ज्यूमर केयर अभियान के अन्तर्गत सोमवार को 11 प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही कर 36 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। जिला रसद अधिकारी नीरज कुमार जैन ने बताया कि दिपावली के त्यौहार पर मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद इत्यादि के साथ डिब्बा तौलने, कम माप-तौल एवं पैकेजिंग नियमों में तय मापदंडों के अनुसार बिक्री नहीं […] The post कन्ज्यूमर केयर अभियान : 11 प्रतिष्ठानों पर 36000 रुपए लगा जुर्माना appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 9:55 pm

नायब सिंह सैनी शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार से सम्मानित

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सोमवार को ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन द्वारा प्रतिष्ठित शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके प्रेरक नेतृत्व, सामाजिक सद्भाव के प्रति प्रतिबद्धता और हरियाणा में सिख समुदाय के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। चंडीगढ़ के सेक्टर 18 […] The post नायब सिंह सैनी शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह पुरस्कार से सम्मानित appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 9:47 pm

राजस्थान हाईकोर्ट ने मास्टर प्लान के अनुरूप सड़क बनाने के दिए निर्देश

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में हवाई अड्डे से प्रतापनगर के हल्दीघाटी सर्किल तक प्रस्तावित 100 फुट चौड़ी सड़क के निर्माण के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने सोमवार को सड़क मास्टर प्लान के अनुरूप ही बनाने के निर्देश दिए। मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा एवं न्यायमूर्ति संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने […] The post राजस्थान हाईकोर्ट ने मास्टर प्लान के अनुरूप सड़क बनाने के दिए निर्देश appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 9:41 pm

नए कानूनों पर अमल के साथ ही न्याय में आसानी में भी बहुत बड़ा परिवर्तन होगा : अमित शाह

जयपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीवन जीने में आसानी (ईजऑफलिविंग) के लिए देश में बहुत सारे परिवर्तन किए हैं और तीन नए आपराधिक कानूनों पर अमल के साथ ही न्याय में आसानी (ईज ऑफ जस्टिस) में भी बहुत बड़ा परिवर्तन होगा। शाह सोमवार को […] The post नए कानूनों पर अमल के साथ ही न्याय में आसानी में भी बहुत बड़ा परिवर्तन होगा : अमित शाह appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 9:35 pm

भरतपुर : बेटी से रेप केस में कार्रवाई नहीं करने पर महिला टंकी पर चढ़ी

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के मथुरागेट थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले को लेकर पिछले दो वर्षों से पुलिस की टालमटोल से आक्रोशित एक महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा खड़ा कर दिया। करीब घण्टे भर की मशक्कत के बीच आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के पुलिस द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद […] The post भरतपुर : बेटी से रेप केस में कार्रवाई नहीं करने पर महिला टंकी पर चढ़ी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 9:30 pm

सुप्रीम कोर्ट ने गायिका नेहा राठौर की मुकदमा रद्द करने की याचिका खारिज की

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के पहलगाम आतंकवादी हमले पर कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट करने के मामले में दर्ज आपराधिक मुकदमा रद्द करने की उनकी याचिका पर विचार करने से सोमवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के […] The post सुप्रीम कोर्ट ने गायिका नेहा राठौर की मुकदमा रद्द करने की याचिका खारिज की appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 9:21 pm

नकली इंजन ऑयल फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4000 लीटर फर्जी मोबिल ऑयल बरामद

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (एईकेसी टीम) ने पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में चल रही बड़े पैमाने पर नकली लुब्रिकेंट, मोबिल ऑयल की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से करीब 4000 लीटर नकली इंजन ऑयल, पैकिंग सामग्री और मशीनरी बरामद की गई। इस गिरोह का मास्टरमाइंड नवीन सिंगल उर्फ बॉबी (50) को […] The post नकली इंजन ऑयल फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4000 लीटर फर्जी मोबिल ऑयल बरामद appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 9:16 pm

अपनो के व्यंग्य बाणों से आहत सिरोही भाजपा नेता, न उगलते बने ना निगलते

परीक्षित मिश्रा सबगुरु न्यूज- सिरोही। राजनीतिक पाखंड व्यंग्य के लिए सबसे उपजाऊ जमीन होती है। अशोक चक्रधर, सुरेंद्र शर्मा, काका हाथरसी, शरद जोशी, हरिशंकर परसाई जैसे अनेकों व्यंग्यकारों ने राजनीतिक पाखंड पर अपने व्यंग्यों को सींचा है। इससे लहलहाई फसल ने लोगों को लगातार गुदगुदाया है। सिरोही भाजपा में भी ऐसे व्यंग्यकार कार्यकर्ता मिल गए […] The post अपनो के व्यंग्य बाणों से आहत सिरोही भाजपा नेता, न उगलते बने ना निगलते appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 8:16 pm

महोबा में मिशनरी स्कूल का छात्र हिन्दू विरोधी पाेस्ट वायरल करने के आरोप में अरेस्ट

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में स्थित एक मिशनरी स्कूल में सोमवार को हिंदू विरोधी गतिविधियां संचालित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने स्कूल के एक छात्र को सोशल मीडिया में हिन्दू विरोधी एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। स्कूल प्रबंधन पर […] The post महोबा में मिशनरी स्कूल का छात्र हिन्दू विरोधी पाेस्ट वायरल करने के आरोप में अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 8:02 pm

रोहित पाटिल बनेंगे राष्ट्रवादी कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष? संगठन में बड़े बदलाव की संभावना

रोहित पाटिल, पूर्व उपमुख्यमंत्री आरआर पाटिल के पुत्र, राकांपा युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। संगठनात्मक बदलाव और युवा नेतृत्व को सशक्त बनाने की दिशा में यह कदम महाराष्ट्र राजनीति में नई ऊर्जा ला सकता है।

प्रातःकाल 13 Oct 2025 7:46 pm

IRCTC मामला में लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित कई लोगों पर आरोप तय

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को कथित भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और कई अन्य के खिलाफ कई आपराधिक आरोप तय कर दिए। राउज़ एवेन्यू कोर्ट […] The post IRCTC मामला में लालू, राबड़ी, तेजस्वी सहित कई लोगों पर आरोप तय appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 7:31 pm

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड: मौसम और आपदा के बावजूद 48 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2025 में श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अब तक 48.30 लाख से अधिक भक्तों ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में दर्शन किए। खराब मौसम और आपदा के बावजूद आस्था का ये अद्भुत संगम देवभूमि की आध्यात्मिक शक्ति को दर्शाता है।

प्रातःकाल 13 Oct 2025 7:28 pm

दिल्ली पुलिस ने जबरन ATM बदलकर लूट को अंजाम देने वाले दो लुटेरे को किया अरेस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की बाहरी उत्तरी जिला टीम ने एक महिला से लूट मामले का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम बिट्टू और शिशपाल उर्फ लीलू है, दोनों हरियाणा में हिसार जिला के राजठल गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से कुल 45,000 लूटी गई […] The post दिल्ली पुलिस ने जबरन ATM बदलकर लूट को अंजाम देने वाले दो लुटेरे को किया अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 7:24 pm

390 रन बनाकर वेस्टइंडीज ने बनाया रिकॉर्ड, भारत जीत से 58 रन दूर

INDvsWI कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह (तीन-तीन) के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन के शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को स्टंप के समय एक विकेट पर 63 रन बना लिये और उसे अभी जीत के लिए 58 रनों की दरकार है। उसके पास अभी नौ विकेट शेष हैं। भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला। इससे पहले चायकाल के बाद जस्टिन ग्रीव्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 85 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाये। 119वें ओवर की पांचवी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने जेडेन सील्स (32) को आउट कर 390 के स्कोर पर फालोऑन खेल रही वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का अंत किया। यह भारतीय जमीन पर किसी भी विदेशी टीम द्वारा दूसरी पारी का पिछले 12 साल का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले जनवरी 2013 में इंग्लैंड ने 350 का आंड़ा दूसरी पारी में पार किया था। FOR THE FIRST TIME A VISITING TEAM SCORING 350+ IN THEIR SECOND INNINGS IN INDIA SINCE JANUARY 2013 pic.twitter.com/QLDjmUO8gr — Tanuj (@ImTanujSingh) October 13, 2025 जस्टिन ग्रीव्स और जेडेन सील्स ने 10वें विकेट के लिए 79 रन जोड़े। इस जोड़ी ने 22 से अधिक ओवरों तक मिलकर बल्लेबाजी की। इसके बाद 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने नौ रन बनाये थे कि दूसरे ओवर में जोमेल वारिकन ने यशस्वी जयसवाल (आठ) को एंडरसन फिलीप के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये साई सुदर्शन ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए रन जोड़े। दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने एक विकेट पर 63 रन बना लिये है और उसे जीत के लिए 58 रनों की जरूरत है। केएल राहुल (नाबाद 25) और साई सुदर्शन (नाबाद 30 ) क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले शाई होप ने भोजनकाल के बाद अपना शतक पूरा किया। इसके कुछ देर बाद मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। शाई होप ने 214 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के लगाते हुए 103 रनों की पारी खेली। यह शाई होप ने टेस्ट करियर का तीसरा और भारत के खिलाफ यह उनका पहला टेस्ट शतक था। होप के बल्ले से आठ साल के इंतजार के बाद यह शतक आया है। उन्होंने आखिरी बार 2017 में शतक लगाया था। इसके बाद कुलदीप यादव ने टेविन इमलाक (12), कप्तान रोस्टन चेज (40) और खारी पिएर (शून्य) को अपना शिकार बनाया। वहीं जोमेल वारिकन (तीन) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड आउट किया। एंडरसन फिलीप (दो) को भी बुमराह ने आउट किया। चायकाल तक वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 361 रन बना लिये थे। आज सुबह वेस्टइंडीज ने कल के दो विकेट पर 173 रनों से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में जॉन कैंपबेल ने छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। उन्होंने अपने शतक के लिए 174 गेंदों का सामना किया। इस दौरान नौ चौके और तीन छक्के लगाये। इसी के साथ वह सात साल बाद भारत के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले रोस्टन चेज ने यह कारनामा किया था। 64वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने उन्हें पगबाधा आउटकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 199 गेंदों में 12 चौको और तीन छक्को की मदद से 115 रनों की पारी खेली।लंच के समय तक वेस्टइंडीज ने तीन विकेट पर 252 रन बनाये थे भारत की ओर से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले। वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। उल्लेखनीय है कि भारत पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर घोषित कर दी थी।

वेब दुनिया 13 Oct 2025 5:28 pm

Diwali 2025: धनतेरस की रात क्यों जलाए जाते हैं 13 दीपक? जानें यमराज से लेकर लक्ष्मी तक, कहां रखें कौन सा दीया

Significance of 13 Diyas on Dhanteras: दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस या धनत्रयोदशी से होती है। इस दिन धन के देवता कुबेर, आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस पर्व पर नई खरीदारी के अलावा, 13 दीपक जलाना एक अत्यंत महत्वपूर्ण परंपरा है। माना जाता है कि इन 13 दीपकों का संबंध न केवल धन-समृद्धि से है, बल्कि यह अकाल मृत्यु के भय को दूर कर परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। प्रत्येक दीपक का अपना स्थान और विशिष्ट उद्देश्य होता है। आइए जानते हैं विस्तार से : 13 दीपकों को जलाने का सही क्रम और स्थान: पहला दीया: यह दीया घर के बाहर, मुख्य द्वार के पास कचरे के ढेर के पास या दहलीज पर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके लगाना चाहिए। दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है। यह परिवार के सदस्यों को अप्रत्याशित या अकाल मृत्यु के खतरे से बचाता है। यह दीपक चार बत्तियों वाला हो सकता है और इसे सरसों के तेल से जलाया जाता है। दूसरा दीया: घर के पूजाघर में, देवी-देवताओं के समक्ष दूसरा दीया लगाना चाहिए जिससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इस दीये में शुद्ध घी और केसर का एक धागा डालना शुभ माना जाता है। तीसरा दीया: यह दीया घर के मुख्य द्वार पर रखना चाहिए। यह दीया घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बनाए रखता है और परिवार को नजर दोष से बचाता है। चौथा दीया: घर की तुलसी के पौधे के पास चौथा दिया रखना चाहिए। तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। यह दीया घर में समृद्धि और खुशहाली लाता है। पांचवा दीया: घर की छत पर या सबसे ऊंचे स्थान पर। यह घर की सुरक्षा और सभी तरह के वास्तु दोषों को दूर करने का प्रतीक है। छठा दीया: पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए। पीपल में लक्ष्मी का वास माना जाता है, जिससे सेहत और पैसों से जुड़ी दिक्कतें खत्म होती हैं। सातवां दीया: यह धर्म और आस्था के प्रति समर्पण व्यक्त करता है। आठवां दीया: कूड़े के पास या घर के स्टोर रूम में दीया जलाना दरिद्रता का नाश करता है। नौवां दीया: नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को रोकने के लिए वॉशरूम के बाहर दीया रखें। दसवां दीया: यह दीया घर को बुरी और नकारात्मक ऊर्जा से बचाने में मददगार है। ग्यारहवां दीया: उत्सव का माहौल और जश्न बनाए रखने के लिए ग्यारहवां दीया घर की छत पर या घर की ऊंचाई पर रखें। बारहवां दीया: धनतेरस की रात बेल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से धन और सुख-समृद्धि में विशेष वृद्धि होती है। तेरहवां दीया: तेरहवें दीये को घर के चौराहे पर जलाना शुभ माना जाता है, जो जीवन में सकारात्मकता का संचार करता है। ALSO READ: Diwali 2025: धनतेरस, दिवाली और भाई दूज की पूजा के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, नोट करें सामान की पूरी लिस्ट अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेब दुनिया 13 Oct 2025 5:22 pm

बिहार में पुलिस द्वारा मारपीट की जानकारी देते इमाम का वीडियो यूपी के दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बिहार के मधुबनी का है और 8 माह पुराना है.

बूमलाइव 13 Oct 2025 5:21 pm

इंडियन आइडल के नए सीजन पर दिखेगा लेजेंड्स के साथ Yaadon Ki Playlist का जादू

भारत का सबसे आइकॉनिक सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' एक नए सीजन के साथ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर लौट रहा है, और अपने दिल छू लेने वाले थीम यादों की प्लेलिस्ट के तहत पुरानी यादों और म्यूजिक की लहर लेकर आ रहा है। इस सीजन में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और उदित नारायण के साथ प्रतियोगी भी मंच पर मिलकर आपके पसंदीदा गाने गाएंगे और मंच पर एक खास जादुई माहौल बनाएंगे। श्रेया घोषाल ने कहा, इंडियन आइडल पर #YaadonKiplaylist का मेडले पर परफॉर्म करना बहुत ही खास अनुभव था। ऐसा लगा जैसे एक म्यूजिकल टाइम कैप्सूल में वापस लौट आएं हो, जो हमारे सफर की यादें, धुनें और लम्हों को एक साथ लाता है। उन्होंने कहा, इंडियन आइडल के बेहद टैलेंटेड प्रतियोगियों के साथ, लेजेंडरी उदित नारायण जी और म्यूजिक डायनामाइट विशाल के साथ गाना एक यादों और खुशी से भरा अनुभव था। मेडले का हर गाना हमारे बीते कल की धड़कन जैसा था, खासकर जब उदित जी इसमें शामिल हुए और हमारे नए सिंगर्स को उत्साहित किया। इस मेडले और इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। विशाल ददलानी ने कहा, इंडियन आइडल के नए सीजन पर #YaadonKiplaylist का मेडले पर परफॉर्म करना मेरे लिए बहुत खास और जबरदस्त अनुभव था। यह सिर्फ गाना नहीं था, बल्कि इससे यादें, इमोशंस और पुरानी कहानियाँ जिन्दा हो गईं। इस अनुभव को और भी खास बनाने के लिए इंडियन आइडल के टेलमेटेड प्रतियोगियों, एवरग्रीन उदित नारायण जी और शानदार श्रेया घोषाल के साथ गाना एक अलग ही अनुभव था। उन्होंने कहा, मेडले का हर गाना सिर्फ हमारा नहीं, बल्कि उन सभी का था, जो इन धुनों के साथ बड़े हुए हैं। उदित जी को सिर्फ गाते नहीं बल्कि नए टैलेंटेड सिंगर्स को उत्साहित करते देखना मैं कभी नहीं भूलूंगा। यह मेडले और यह मंच हमें याद दिलाता है कि हम जो काम कर रहे हैं, वह हम क्यों कर रहे हैं। आज के नए टैलेंट को पुराने समय के गीतों के साथ जोड़ने का वादा करते हुए, यह सीजन भारतीय संगीत की आवाज़ों का एक संगीत समारोह बनने जा रहा है, जिसमें भावनाओं, यादों और शानदार टैलेंट का सफर देखने को मिलेगा।

वेब दुनिया 13 Oct 2025 5:14 pm

चैरिटी ट्रस्ट के नाम पर करोड़ों का गोरखधंधा, ओजस्वी एआई के 14 करोड़ रुपये के फॉरेक्स घोटाले का खुलासा

मुंबई में ओजस्वी फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट और ओजस्वी एआई द्वारा विदेशी मुद्रा निवेश के नाम पर 14 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया। 150 से अधिक निवेशक प्रभावित, आर्थिक अपराध शाखा जांच में जुटी।

प्रातःकाल 13 Oct 2025 5:01 pm

मफतलाल इंडस्ट्रीज ने फैशन की दुनिया में रखा कदम

मुंबई। अरविंद मफतलाल ग्रुप की टेक्सटाइल क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी मफतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एमआईएल) ने मफतलाल एपरेल एक्सपोर्ट्स (एमएई) के जरिये फैशन की दुनिया में कदम रखने की घोषणा की है। इसके साथ कंपनी केवल वस्त्र और यूनिफॉर्म की आपूर्तिकर्ता नहीं, बल्कि एक आधुनिक वैश्विक एपरेल ब्रांड के रूप में अपनी नयी यात्रा […] The post मफतलाल इंडस्ट्रीज ने फैशन की दुनिया में रखा कदम appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 4:52 pm

मेडिकल स्टोर के पीछे छिपा ड्रग्स का जाल, ठाणे में बाप-बेटी समेत तीन गिरफ्तार

ठाणे के कुडूस में मेडिकल स्टोर के बहाने चलाए जा रहे ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश। मोहनलाल जोशी और बेटी निकिता समेत तीन गिरफ्तार, MD पाउडर जब्त। पुलिस जांच जारी।

प्रातःकाल 13 Oct 2025 4:50 pm

दिल्ली के नंद नगरी में चाकू घोंपकर युवती की हत्या, आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के नंद नगरी इलाके में सोमवार सुबह एक युवती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। यह वारदात पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे डी-ब्लॉक, नंद नगरी क्षेत्र में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार […] The post दिल्ली के नंद नगरी में चाकू घोंपकर युवती की हत्या, आरोपी अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 4:46 pm

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सपना चौधरी के शो के बाद जमकर बवाल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के कार्यक्रम के बाद रविवार देर रात जश्न रिसोर्ट में जमकर बवाल हो गया। कार्यक्रम के बाद कुछ लोगों ने रिसोर्ट में जमकर तोड़फोड़ की और सपना चौधरी की टीम के साथ मारपीट भी की। मामले की शिकायत सपना चौधरी की टीम और […] The post छत्तीसगढ़ के कोरबा में सपना चौधरी के शो के बाद जमकर बवाल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 4:39 pm

हमास की कैद में बंधक रहे सात इजराइली नागरिकों को छोड़ा गया

यरूशलम। दो साल से अधिक समय तक हमास की कैद में बंधक रहे सात इजराइली नागरिकों को वहां की सेना को सौंप दिया गया है। इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के तहत रिहा होने वाले बंधकों का यह पहला समूह है। इजराइली सेना ने सोमवार की सुबह बताया कि बंधकों को इजराइली सैन्य […] The post हमास की कैद में बंधक रहे सात इजराइली नागरिकों को छोड़ा गया appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 4:13 pm

भाजपा उम्मीदवारों ने जम्मू-कश्मीर में तीन राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया

श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने पार्टी के दो अन्य उम्मीदवारों के साथ राज्य की खाली चल रही चार राज्यसभा सीटों में से तीन के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किया। ये चार सीटें फरवरी 2021 से रिक्त हैं और 24 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। शर्मा ने प्रधानमंत्री […] The post भाजपा उम्मीदवारों ने जम्मू-कश्मीर में तीन राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 4:01 pm

पत्नी का करवा चौथ, प्रेमिका को शॉपिंग... इंदौर के बीच बाजार रंगे हाथों पकड़ा गया अर्बन विभाग का कर्मचारी

करवा चौथ से पहले इंदौर के नंदा नगर में अर्बन विभाग के कर्मचारी संदीप शमी को पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा, सड़क पर हुआ आधे घंटे तक हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

प्रातःकाल 13 Oct 2025 3:57 pm

अमित शाह ने जयपुर में 9300 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से चार लाख करोड़ रुपए के एमओयू की ग्राउण्ड ब्रेकिंग तथा लगभग 9300 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न […] The post अमित शाह ने जयपुर में 9300 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 3:47 pm

श्रीगंगानगर में दो व्यक्तियों ने डाक्टर के घर के बाहर खड़ी कार फूंकी

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को घर के बाहर खड़ी चिकित्सक की कार को एक वाहन में आए दो व्यक्तियों ने तेल डालकर आग लगा दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब ढाई बजे मीरा चौक पुलिस चौकी से कुछ ही दूर अग्रसेननगर में सिटी हॉस्पिटल के समीप गली […] The post श्रीगंगानगर में दो व्यक्तियों ने डाक्टर के घर के बाहर खड़ी कार फूंकी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 3:40 pm

Diwali 2025: गोवा में क्यों भगवान श्रीकृष्ण हैं दिवाली के असली हीरो, जानिए नरक चतुर्दशी पर किसका जलाया जाता है पुतला

Why narak chaturdashi is celebrated in Goa: भारत के अलग-अलग हिस्सों में दीवाली के त्योहार को अलग-अलग परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। गोवा में इस त्योहार की खास पहचान है नरक चतुर्दशी, जिसे 'नरकासुर वध' के नाम से भी जाना जाता है। यहां इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को असली हीरो माना जाता है, जो राक्षस नरकासुर का वध करते हैं। इस दिन गोवा के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर पुतला दहन किया जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। गोवा में श्रीकृष्ण क्यों हैं दीवाली के नायक: भारत के बाकी हिस्सों में दीवाली का संबंध श्रीराम के अयोध्या लौटने और रावण पर विजय से है। लेकिन गोवा में इस पर्व का मुख्य पात्र भगवान श्रीकृष्ण होते हैं। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था और उसके अत्याचारों से दुनिया को मुक्त किया था। इस घटना को प्रतीकात्मक रूप से गोवा में हर साल नरक चतुर्दशी के दिन पुतला दहन करके मनाया जाता है। नरकासुर वध की पौराणिक कथा: कृष्ण अपनी आठों पत्नियों के साथ सुखपूर्वक द्वारिका में रह रहे थे। एक दिन स्वर्गलोक के राजा देवराज इंद्र ने आकर उनसे प्रार्थना की, 'हे कृष्ण! प्रागज्योतिषपुर के दैत्यराज भौमासुर के अत्याचार से देवतागण त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इंद्र की प्रार्थना स्वीकार कर के श्रीकृष्ण अपनी प्रिय पत्नी सत्यभामा को साथ लेकर गरुड़ पर सवार हो प्रागज्योतिषपुर पहुंचे। वहां पहुंचकर भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा की सहायता से सबसे पहले मुर दैत्य सहित मुर के छः पुत्र- ताम्र, अंतरिक्ष, श्रवण, विभावसु, नभश्वान और अरुण का संहार किया। मुर दैत्य के वध हो जाने का समाचार सुन भौमासुर अपने अनेक सेनापतियों और दैत्यों की सेना को साथ लेकर युद्ध के लिए निकला। भौमासुर को स्त्री के हाथों मरने का श्राप था इसलिए भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा को सारथी बनाया और घोर युद्ध के बाद अंत में कृष्ण ने सत्यभामा की सहायता से उसका वध कर डाला। भागवत पुराण में बताया गया है कि भौमासुर भूमि माता का पुत्र था। विष्णु ने वराह अवतार धारण कर भूमि देवी को समुद्र से निकाला था। इसके बाद भूमि देवी ने एक पुत्र को जन्म दिया। पिता एक दैवीशक्ति और माता पुण्यात्मा होने पर भी पर भौमासुर क्रूर निकला। वह पशुओं से भी ज्यादा क्रूर और अधमी था। उसकी करतूतों के कारण ही उसे नरकासुर कहा जाने लगा। नरकासुर प्रागज्योतिषपुर का दैत्यराज था जिसने इंद्र को हराकर इंद्र को उसकी नगरी से बाहर निकाल दिया था। नरकासुर के अत्याचार से देवतागण त्राहि-त्राहि कर रहे थे। नरकासुर अपने मित्र मुर और मुर दैत्य के छः पुत्र- ताम्र, अंतरिक्ष, श्रवण, विभावसु, नभश्वान और अरुण के साथ रहता था। भगवान कृष्ण ने सभी का वध करने के बाद नरकासुर का वध किया और उसके एक पु‍त्र भगदत्त को अभयदान देकर उसका राजतिलक किया। श्रीकृष्ण ने कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरकासुर का वध कर किया था। इसी दिन की याद में दीपावली के ठीक एक दिन पूर्व नरक चतुर्दशी मनाई जाने नरक चतुर्दशी के दिन गोवा में पुतला दहन: नरक चतुर्दशी के दिन गोवा के स्थानीय लोग बड़े-बड़े पुतले बनाते हैं, जो राक्षस नरकासुर का प्रतीक होते हैं। ये पुतले कागज, लकड़ी और कपड़े से बनाए जाते हैं, जिनमें आतिशबाजी भरी जाती है। ये पुतले ज्यादातर गांवों और शहरों के प्रमुख स्थानों पर स्थापित किए जाते हैं। सुबह होते ही इन पुतलों का दहन किया जाता है, जो बुराई के अंत का प्रतीक है।इस मौके पर लोग एकजुट होकर श्रीकृष्ण की आराधना करते हैं और बुराई के अंत की खुशी मनाते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस त्योहार में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और इसे धूमधाम से मनाते हैं। ALSO READ: Diwali 2025: सोना, चांदी नहीं, धनतेरस पर मात्र 5 रूपये की ये चीज करेगी आर्थिक तंगी दूर अस्वीकरण ( Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेब दुनिया 13 Oct 2025 3:32 pm

ओडिशा की एमबीबीएस छात्रा से गैंगरेप, 4 आरोपी अरेस्ट, एक फरार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने ओडिशा की एमबीबीएस छात्रा से हुए कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में चौथे संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस मामले में दुर्गापुर-आसनसोल पुलिस तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन लोगों को अदालत 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज […] The post ओडिशा की एमबीबीएस छात्रा से गैंगरेप, 4 आरोपी अरेस्ट, एक फरार appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 3:31 pm

छोटी सी उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं त्रिशा थोसर संग वेबदुनिया की खास बातचीत, बताया राष्ट्रपति से मिलने का अनुभव

71वें राष्ट्रीय पुरस्कार की लिस्ट में एक नाम ने लोगों को ज्यादा चौंकाया वह था त्रिशा थोसर का। सिर्फ 6 साल की यह बच्ची जब स्टेज पर आई तो लोगों की आंखों में चमक आ गई और हाथ है जो तालियां मारने से रुक नहीं रहे थे। गोल गोल आंखें, छोटा सा मुंह और सफेद रंग की साड़ी पहने हुए त्रिशा ने जैसे ही कदम स्टेज पर रखा सभी के मुंह से वाहवाही निकल गई। एक छोटी सी गुड़िया जो हमारे देश की प्रथम नागरिक यानी कि राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के हाथों जब पुरस्कार पाती है तब लोगों के दिल में वात्सल्य भर जाता है ऐसे में वेबदुनिया की बातचीत त्रिशा थोसर के साथ हुई। इंटरव्यू लेने वाली वेबदुनिया संवादाता रूना आशीष खुद भी 71वें राष्ट्रीय अवॉर्ड के जूरी का भाग थीं। खास बातचीत के दौरान त्रिशा ने बहुत ही सहज और बहुत ही सीधे-साधे तरीके से वेब दुनिया के सारे सवालों का धैर्य पूर्वक जवाब दिया। तृषा बताती हैं कि, मेरी उम्र 6 साल की है और जब मैंने फिल्म शुरू की थी तब मैं साढ़े तीन साल की ही थी। लेकिन फिर भी मुझे डायलॉग याद करने में कहीं कोई दिक्कत नहीं आई। जैसे ही डायलॉग मिलता था उसे दस बार पढ़ लिया करती थी और इस पूरे काम में मेरी मदद करने के लिए मेरी मां और निर्देशक साहब थे। मुझे शूट करना बहुत पसंद है। मुझे एक्टिंग करना बहुत पसंद है। मेरी बहुत इच्छा है कि मुझे एक बहुत ही बड़ा अवार्ड मिले। बड़े अवार्ड से क्या मतलब है। वह तो पता नहीं। लेकिन मेरी इच्छा है कि मुझे ऑस्कर्स मिले। इस बाल सुलभ जवाब मिलने के बाद वेबदुनिया ने बात आगे बढ़ाई और उनसे पूछा, वह सेट पर कैसे काम करती थी तब तृषा ने जवाब दिया मैं वहां पर बहुत मस्ती करती थी। मैं बहुत इधर उधर भागती रहती थी। लोगों को मारकर भी भाग जाया करती थी और कोई कुछ नहीं करता था। कितनी बार ऐसा हुआ कि मैंने शूट किया और खुद ही कट बोल दिया। और आपको बताऊं मैं स्कूल भी जाती हूं और पढ़ाई भी करती हूं और साथ ही साथ सेट पर भी होती हूं। हमने यह फिल्म जुन्नर नाम की जगह पर शूट की थी। और जब सेट से फ्री हो जाती थी तब मैं पढ़ाई कर लेती थी। बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें आप तो स्टेज पर जब गए तो आपने एक साड़ी पहनी थी। इतनी छोटी सी बच्ची ने साड़ी पहनी मुझे बहुत अच्छा लगा किसने कहा, आपको ऐसा ड्रेस करने के लिए? जवाब - मुझे मेरे पापा ने कहा। अमिताभ बच्चन की फिल्म देखने के बाद आपने अपने ‍पिताजी को पा बुलाया नहीं। मैं जब बहुत ही छोटी थी तब मेरे पापा मुझे पापा बोलना सिखा रहे थे। लेकिन बहुत सिखाने के बावजूद भी मैं पा ही बोल रही थी तो तब से मैं उनको पा ही बोल रही हूं। और मैं कभी भी उनको पापा नहीं बोलूंगी। अच्छा आपको समझ में आया आपको कितना बड़ा अवार्ड मिला है? नहीं, मुझे समझ में नहीं आया और मुझे अभी भी समझ में नहीं आ रहा है कि यह क्या है। मेरी मम्मी ने मुझे बताया लेकिन फिर भी मैं नहीं समझी। आप हमारे देश की सबसे बड़ी व्यक्ति आने की राष्ट्रपति साहिबा से मिली। उन्होंने क्या कहा आपसे? उन्होंने मुझे कांग्रेचुलेशन कहा। वह बहुत अच्छी लगी मुझे। यह पहली बार था जब मैं द्रौपदी मुर्मू मैम से मिल रही थी। वहां पर जो सब लोग मुझे देखकर तालियां बजा रहे थे, मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा था। मैं उनको यही कहना चाहूंगी कि वह मुझे इसी तरीके से प्यार देते रहें। आप शाहरुख खान से भी मिली थी। क्या बात किया आपने? हां, मैं शाम की पार्टी में शाहरुख खान से मिली थी। वह बहुत सुंदर है। मुझे बहुत अच्छे लगे और मैंने उनसे कहा कि आपका जन्मदिन भी 2 नवंबर को है और मेरा भी जन्मदिन 2 नवंबर को है। मैं अभी तो ज्यादा नहीं बता सकती कि उनको गिफ्ट के लिए क्या देने वाली हूं, लेकिन मुझे लगता है। मैं उन्हें ग्रीटिंग कार्ड दूंगी और वह भी मुझे एक गिफ्ट देंगे। आपकी फेवरेट एक्टर एक्ट्रेस कौन है? मुझे आलिया भट्ट बहुत पसंद है और मुझे रजनीकांत सर बहुत पसंद है। उनकी जेलर नाम की फिल्म मुझे बहुत अच्छी लगती है। मुझे अल्लू अर्जुन सर भी पसंद है और हां मुझे विकी कौशल भी बहुत अच्छे लगते हैं। मैं एक दिन दूसरी भाषा की फिल्मों में भी काम करना चाहूंगी और जरूरत पड़ेगी तो मैं वह भाषा सीख लूंगी। आपको खाने में क्या पसंद है मैं सब खाती हूं। मुझे दाल चावल बहुत अच्छे लगते हैं और मुझे हर तरीके का खाना खाना पसंद है। मीठे में मैं सब पसंद करती हूं, लेकिन मुझे मोदक अच्छा नहीं लगता है। लेकिन हां मुझे चॉकलेट मोदक बहुत अच्छा लगता है। आइसक्रीम भी मुझे पसंद है। मैं मैंगो, वनीला और स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम खाती हूं और मुझे ओरियो आइसक्रीम भी बहुत पसंद आती है। और मैं आपको बताऊं मुझे मैगी और पास्ता खाना भी बहुत पसंद है। अच्छा अपने फैंस को कुछ कहोगे? हां, मैं तो यही कहूंगी कि थैंक यू मुझे ऐसे ही प्यार देते रहिए। आशीर्वाद देते रहिए और हां 31 अक्टूबर मेरी फिल्म आ रही है पुन्हा शिवाजी राजे भोसले। वह फिल्म जरूर देखिए, उसमें मैं एक किसान की बेटी बनी हूं।

वेब दुनिया 13 Oct 2025 3:28 pm

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन तांत्रिक बनकर ठगी करने वाला साइबर ठग झुंझुनूं से अरेस्ट

झुंझुनूं/नई दिल्ली। नई दिल्ली जिला पुलिस की साइबर थाना टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को ऑनलाइन तांत्रिक बताकर लोगों की आस्था और डर का फायदा उठाते हुए ठगी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के झुंझुनूं जिले से गिरफ्तार […] The post इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन तांत्रिक बनकर ठगी करने वाला साइबर ठग झुंझुनूं से अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 3:24 pm

वाराणसी के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, चार हिरासत में

वाराणसी। वाराणसी की भेलूपुर पुलिस ने रविवार शाम महमूरगंज क्षेत्र में बनारस स्टेशन के सामने स्थित एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान होटल के सह-संचालक, एक ग्राहक और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि महमूरगंज क्षेत्र […] The post वाराणसी के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, चार हिरासत में appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 3:17 pm

मेडिकल छात्रा से कथित गैंगरेप पर ममता बनर्जी का तीखा बयान, निजी कॉलेजों की जिम्मेदारी पर जोर

पश्चिम बंगाल की राजनीति और सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों में एक बार फिर सेंसेशन पैदा हो गया है। दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा से कथित गैंगरेप की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में निजी मेडिकल कॉलेजों की छात्राओं की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की। कोलकाता हवाई अड्डे पर 12 अक्टूबर को पत्रकारों से बात करते हुए, ममता बनर्जी ने कहा कि यह घटना रात 12.30 बजे हुई थी और उन्होंने सवाल उठाया कि पीड़िता इतनी देर रात अपने कॉलेज कैंपस से बाहर क्यों थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ कोई भी मामला कभी हल्के में नहीं लिया जाता और सभी मामलों को गंभीरता से देखा जाता है। घटना के अनुसार, दूसरी वर्ष की एमबीबीएस छात्रा, जो मूल रूप से ओड़िशा की रहने वाली है, शुक्रवार, 10 अक्टूबर की शाम को अपने संस्थान के कैंपस के बाहर दुर्गापुर में कथित रूप से गैंगरेप का शिकार हुई। दुर्गापुर कोलकाता से लगभग 170 किलोमीटर दूर है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान अपु बौरी (21), फिरदौस शेख (23), और शेख रियाज़ुद्दीन (32) के रूप में हुई है। यह मामला हाल ही में बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की श्रृंखला में एक और कड़वा अध्याय जोड़ता है। अगस्त 2024 में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या और जून में साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के कथित रेप के बाद यह घटना राज्य में कानून और व्यवस्था पर उठ रहे सवालों को और मजबूत करती है। इस कड़ी में सभी विपक्षी दलों ने ममता बनर्जी सरकार की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने निजी कॉलेजों की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा, “पीड़िता निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी। तो सभी निजी मेडिकल कॉलेजों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छात्राएं सुरक्षित रहें। रात के समय बाहर निकलना ठीक नहीं है। उन्हें भी अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतनी होगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपराध में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। ममता बनर्जी ने यह बयान तब दिया जब वह बाढ़ प्रभावित उत्तर बंगाल के लिए उड़ान भरने वाली थीं। उनका यह तर्क निजी कॉलेजों की जिम्मेदारी पर ध्यान केंद्रित करता है, जबकि विपक्ष ने इसे महिलाओं की सुरक्षा पर कटुता दिखाने वाला और संवेदनशील विषय पर अनावश्यक टिप्पणी करार दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला फिलहाल जांच के अधीन है। तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से संबंधित कानूनों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि पीड़िता की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार, इस घटना ने एक बार फिर शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में महिला सुरक्षा की वास्तविकता पर सवाल उठाया है। केवल कानूनी दायित्वों और पुलिस कार्रवाई से ही यह सुनिश्चित नहीं हो सकता कि छात्राओं और युवतियों को बाहर की दुनिया में सुरक्षित रखा जा सके। अंततः यह मामला पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की गंभीर चुनौती को उजागर करता है। मुख्यमंत्री का बयान और पुलिस कार्रवाई इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रही है, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट है कि निजी संस्थानों और परिवारों की भी जिम्मेदारी बनती है कि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो। इस कांड ने न केवल दुर्गापुर बल्कि पूरे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर एक व्यापक और आवश्यक चर्चा को जन्म दिया है। यह घटना साबित करती है कि कानून, संस्थागत जिम्मेदारी और सामाजिक जागरूकता मिलकर ही महिला सुरक्षा को प्रभावी बना सकते हैं।

प्रातःकाल 13 Oct 2025 3:14 pm

सांप्रदायिक राजनीति की चेतावनी देते दिख रहे नेहरू का वीडियो AI जनरेटेड है

एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और डीपफेक वॉइस डिटेक्टर Hiya ने इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.

बूमलाइव 13 Oct 2025 3:03 pm

गहलोत साहब यह भाजपा की सरकार हैं जो कहते है वो करते हैं : अमित शाह

जयपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजस्थान की भजनलाल सरकार की खूब प्रशंसा करते हुए उसके द्वारा किए गए प्रदेश में निवेश के लिए किए गए एमओयू को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो कहती हैं वह करती […] The post गहलोत साहब यह भाजपा की सरकार हैं जो कहते है वो करते हैं : अमित शाह appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 2:57 pm

Diwali 2025 Date: दिवाली पर कैसे और कब करें लक्ष्मी पूजन, जानें पूजन का सही समय और विधि

How to do Diwali Puja at home: दीपावली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। लक्ष्मी पूजन का सबसे शुभ समय प्रदोष काल (सूर्यास्त के बाद का समय) और स्थिर लग्न में माना जाता है, जब मां लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं। चूंकि हर वर्ष की तिथि और मुहूर्त बदल जाते हैं, इसलिए आपको अपनी तिथि के अनुसार मुहूर्त देखना चाहिए। लक्ष्मी पूजन के सही मुहूर्त और विधि की जानकारी हर साधक के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।आपको बता दें कि मुहूर्त और चौघड़िया के समय में 2 से 5 मिनट की घट-बढ़ रह सकती है। ALSO READ: Dhanteras 2025: धन तेरस के दिन करें अकाल मृत्यु से बचने के लिए 5 अचूक उपाय वर्ष 2025 में लक्ष्मी पूजन कब किया जाएगा, इसका शुभ समय क्या है, और पूजा की सरल विधि क्या है, यहां जानें। दीपावली/दिवाली लक्ष्मी पूजा का सही समय और शुभ मुहूर्त : Laxmi Puja Shubh Muhurat Timing 2025 20 अक्टूबर 2025 दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त, कार्तिक अमावस्या तिथि: कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि का प्रारम्भ- 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 03:44 बजे से प्रारंभ। अमावस्या तिथि समाप्त- 21 अक्टूबर 2025 को शाम 05:54 बजे समाप्त। दिनभर के मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:48 से 12:34 तक। विजयी मुहूर्त: दोपहर 02:07 से 02:53 तक। गोधूली मुहूर्त: शाम 05:57 से 06:22 तक। संध्या पूजा: शाम 05:57 से 07:12 तक। लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- शाम 07:23 से रात्रि 08:27 के बीच। प्रदोष काल- शाम 05:57 से 08:27 के बीच। वृषभ काल- रात्रि 07:23 से 09:22 के बीच। निशीथ काल पूजा : रात्रि 11:47 से 12:36 तक। 20 अक्टूबर 2025 के चौघड़िया मुहूर्त: अमृत: प्रात: 06:25 से 07:52 तक। शुभ: सुबह 09:18 से 10:45 तक। लाभ: दोपहर बाद 03:04 से 04:31 तक। अमृत: शाम 04:31 से 05:57 तक। चर: शाम 05:57 से रात्रि 07:31 तक। लाभ: मध्यरात्रि 10:38 से 12:11 तक। ALSO READ: Diwali 2025 date: दिवाली पर बन रहे हैं अति दुर्लभ योग मुहूर्त, लक्ष्मी पूजा का मिलेगा दोगुना फल दिवाली पर लक्ष्मी पूजन करने की सही विधि:Ganesh Laxmi Puja Steps, Method 1. तैयारी: * पूजा स्थान (ईशान कोण या उत्तर दिशा) को साफ करें और गंगाजल छिड़ककर पवित्र करें। * एक चौकी (पटरी) पर लाल या गुलाबी वस्त्र बिछाएं। * चौकी पर गणेश जी की मूर्ति/तस्वीर रखें, और उनके दाहिने ओर लक्ष्मी जी की मूर्ति/तस्वीर स्थापित करें। * अनाज के ढेर पर कलश (जल से भरा) स्थापित करें। * पूजा सामग्री (रोली, चावल, हल्दी, कुमकुम, सुपारी, पान, लौंग, इलायची, फल, मिठाई, खील, बताशे, धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर, घी) एकत्रित करें। * धन (रुपये, सिक्के), बहीखाते (यदि हों) और आभूषण भी पूजा में रखें। * स्वयं स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। 2. संकल्प: * हाथ में थोड़ा जल, चावल और फूल लेकर अपनी मनोकामना बोलते हुए पूजा का संकल्प लें। 3. पवित्रीकरण और दीपक प्रज्वलित करना: * पवित्री मंत्र बोलते हुए जल से स्वयं पर और पूजा सामग्री पर छींटे दें। * सबसे पहले घी का दीपक जलाएं। 4. गणेश पूजन: * सर्वप्रथम भगवान गणेश का ध्यान करें और उन्हें रोली और चावल तिलक लगाकर पुष्प, दूर्वा/ घास और प्रसाद में लड्डू या मोदक अर्पित करें। 5. लक्ष्मी पूजन: * माँ लक्ष्मी का ध्यान करते हुए आवाहन करें। * माँ लक्ष्मी को पंचामृत से स्नान कराएं (यदि संभव हो, अन्यथा जल के छींटे दें)। * उन्हें नए वस्त्र, आभूषण, पुष्पमाला और लाल रंग के फूल (जैसे कमल) अर्पित करें। * रोली और चावल से तिलक करें। * श्री सूक्त या लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें। * उन्हें खील, बताशे, मिठाई (केसर भात, खीर आदि) और फल का भोग लगाएं। 6. अन्य देवताओं की पूजा: * कुबेर जी, सरस्वती जी और तिजोरी/दुकान की भी विधिपूर्वक पूजा करें। 7. आरती: * अंत में भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी की आरती करें। * आरती के बाद कर्पूर जलाएं। 8. प्रणाम और प्रसाद वितरण: * सभी को प्रसाद बांटें और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें। दिवाली के दिन महालक्ष्मी पूजन के बाद इन मंत्रों का जाप अवश्‍य करें। - 'ॐ ऐं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।' - 'ॐ ऐं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:।' - 'ॐ ऐं क्लीं सौ:।' - 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्री महालक्ष्म्यै नम:'। - 'ॐ श्रीं च विद्महे अष्ट ह्रीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी-विष्णु प्रचोद्यात।' नोट: क्षेत्र और परिवार की परंपरा के अनुसार लक्ष्मी पूजन की विधि में भिन्नता हो सकती है। किसी भी शुभ कार्य से पहले अपने पंडित या ज्योतिषाचार्य से सही मुहूर्त और विधि की पुष्टि करना सबसे अच्छा होता है। अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। ALSO READ: Dhanteras 2025: कौन हैं धन्वंतरि जिनकी होती है धनतेरस पर पूजा, जानें भगवान धन्वंतरि का रहस्य

वेब दुनिया 13 Oct 2025 2:55 pm

Diwali 2025: सोना, चांदी नहीं, धनतेरस पर मात्र 5 रूपये की ये चीज करेगी आर्थिक तंगी दूर

Buying coriander seeds on dhanteras: दिवाली, धन और समृद्धि का महापर्व है। इस दौरान हर कोई चाहता है कि मां लक्ष्मी की कृपा उनके घर पर बनी रहे और जीवन से आर्थिक तंगी दूर हो जाए। वैसे तो दिवाली पर सोना, चांदी, आभूषण या बर्तन खरीदने का चलन है लेकिन शास्त्रों और लोक मान्यताओं में दिवालीपर कई सरल और अचूक उपाय बताए गए हैं, जिनमें सूखे धनिया का प्रयोग विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। धनिया जिसे संस्कृत में 'धन्यक' कहा जाता है, को धन और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। आइए, जानते हैं कि दिवालीपर धनिया के कौन से उपाय आपकी आर्थिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं और कैसे करें इनका सही प्रयोग: धन की पोटली और उत्तर दिशा का महत्व: अगर आप हमेशा पैसों की कमी या आर्थिक तंगी की समस्या से परेशान रहते हैं, तो धनिया से जुड़ा यह प्राचीन उपाय बहुत कारगर हो सकता है। धनतेरस के दिन मिट्टी का एक छोटा बर्तन लें। इस बर्तन में थोड़ा सूखा धनिया और कुछ सिक्के मिलाकर रखें। इसमें थोड़ा पानी भी डालें, ताकि धनिया के बीज अंकुरित हो सकें। इस बर्तन को माता लक्ष्मी की सबसे पसंदीदा दिशा, यानी उत्तर दिशा में रखें। उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की भी दिशा मानी जाती है। इसकी पूजा भाई दूज तक करें, रोज़ाना दीपक जलाएं। भाई दूज के बाद, इस बर्तन से एक सिक्का निकालकर उस जगह पर रखें, जहां आप अपने पैसे या गहने रखते हैं (। ऐसा करने से आपके जीवन में धन से संबंधित समस्या खत्म हो जाती है। माना जाता है कि जैसे धनिया के बीज अंकुरित होकर पौधे में बदलते हैं, वैसे ही घर में धन और सौभाग्य में निरंतर वृद्धि होती है। यदि धनिया का पौधा स्वस्थ और घना उगता है, तो यह आने वाले साल में बड़ी समृद्धि का संकेत होता है। मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित करने का विधान: दिवाली की पूजा में मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। दिवाली की रात माता लक्ष्मी की पूजा करते समय साबुत सूखा धनिया उनके चरणों में अर्पित करें। अगले दिन सुबह, उस धनिए को उठाकर घर में किसी गमले या साफ मिट्टी में बो दें और नियमित रूप से जल दें। यह उपाय केवल धार्मिक नहीं है, बल्कि यह एक प्रतीकात्मक कर्म है। मिट्टी धरती माता का प्रतीक है, बीज संभावना का और अंकुरण उन्नति और शुभ फल का संकेत देता है। लोग कामना करते हैं कि जिस तरह बीज से पौधा निकलता है, वैसे ही उनके घर में अन्न, धन और स्वास्थ्य की निरंतरता बनी रहे। पूर्व दिशा में धनिया रखने का वास्तु लाभ वास्तु शास्त्र के अनुसार धनिया के उपाय : यदि किसी काम में बार-बार असफलता मिल रही हो, तो घर के पूर्व दिशा में एक साफ जगह पर कुछ सूखे धनिये के बीज रखें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। माना जाता है कि पूर्व दिशा में धनिया रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और जीवन की छोटी-बड़ी परेशानियां दूर होती हैं। अस्वीकरण ( Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेब दुनिया 13 Oct 2025 2:45 pm

Dhanteras 2025: कौन हैं धन्वंतरि जिनकी होती है धनतेरस पर पूजा, जानें भगवान धन्वंतरि का रहस्य

Why do we pray to Dhanvantari: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाने वाला धनतेरस का पर्व भारतीय संस्कृति में धन, समृद्धि और आरोग्य के महत्व को दर्शाता है। इसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है और यह पांच दिवसीय दीपावली उत्सव का शुभ शुभारंभ होता है। इस वर्ष, हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। यह दिन तीन मुख्य देवों, भगवान धन्वंतरि, देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा के लिए समर्पित है। इन तीनों की आराधना से भक्तों को न केवल धन-संपदा, बल्कि उत्तम स्वास्थ्य का भी वरदान मिलता है। कौन हैं भगवान धन्वंतरि: धनतेरस का पर्व विशेष रूप से भगवान धन्वंतरि को समर्पित है। लेकिन, वे कौन हैं और धन के त्योहार पर उनकी पूजा क्यों की जाती है? पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान धन्वंतरि को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। भगवान धन्वंतरि का जन्म और स्वरुप: उनका प्राकट्य समुद्र मंथन के दौरान हुआ था, जहां वे अमृत कलश लेकर क्षीर सागर से प्रकट हुए थे। यही कारण है कि उन्हें आयुर्वेद का जनक और देवताओं का चिकित्सक कहा जाता है। उनका स्वरूप अत्यंत तेजोमय और पूजनीय है। भगवान धन्वंतरि को चार भुजाओं वाला दर्शाया जाता है। उनके हाथों में अमृत कलश, शंख, चक्र और जीवनदायिनी जड़ी-बूटी या औषधि होती है। धनतेरस क्यों है विशेष : धनतेरस का दिन 'धन्वंतरि जयंती' के रूप में भी मनाया जाता है। इस शुभ दिन पर लोग नई वस्तुएं, विशेष रूप से सोना, चाँदी और बर्तन खरीदते हैं। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से धन में तेरह गुना वृद्धि होती है। इसके अलावा, धनतेरस की शाम को यमराज के नाम का दीपक जलाया जाता है, जिससे अकाल मृत्यु का भय दूर होता है। स्वास्थ्य के देवता धन्वंतरि: चूंकि भगवान् धन्वंतरि अमृत और औषधि लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए वे रोगों से मुक्ति दिलाने वाले और दीर्घायु का वरदान देने वाले देवता माने जाते हैं। उत्तम स्वास्थ्य भी मनुष्य के लिए सबसे बड़ा धन है। इस दिन धन्वंतरि की पूजा का विधान इसलिए है, ताकि भक्त अच्छे स्वास्थ्य, रोग-दोषों से मुक्ति और दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। लोग मानते हैं कि जब शरीर स्वस्थ होता है, तभी व्यक्ति धन कमाने और उसका उपभोग करने में सक्षम हो पाता है। इस प्रकार, धनतेरस केवल सोना-चांदी खरीदने का त्योहार नहीं है, बल्कि यह वह दिन है जब हम आरोग्य के देवता धन्वंतरि की पूजा करके यह स्वीकार करते हैं कि स्वास्थ्य ही जीवन का सबसे अमूल्य धन है। ALSO READ: Diwali 2025: धनतेरस पर भूलकर भी उधार में ना दें ये 4 चीजें, रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी अस्वीकरण ( Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेब दुनिया 13 Oct 2025 1:23 pm

अरिजीत सिंह संग विवाद पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो गलतफहमी थी...

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच हुआ झगड़ा काफी सुर्खियों में रहा था। खबरें थी कि सलमान ने अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' से अरिजीत सिंह के गाने हटा दिए थे। दोनों के बीच साल 2014 में एक अवॉर्ड शो के बीच विवाद शुरू हुआ था। अवॉर्ड शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे। उन्होंने मजाक में अरिजीत से पूछा, 'सो गए थे?' इस पर अरिजीत ने जवाब दिया था, 'आप लोगों ने सुला दिया।' अरिजीत की इस बात को सलमान ने अपमान समझा। इसके बाद अरिजीत ने सलमान से माफी मांगने की भी कोशिश की थी। बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें अरिजीत सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सलमान खान से 'सुल्तान' में एक गाने के अपने वर्जन को रखने की गुजारिश की थी। बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी। 2023 में, ऐसा लग रहा था कि उनके बीच सब ठीक है क्योंकि उन्हें सलमान के घर पर एक साथ देखा गया था। अब 'बिग बॉस 19' के वीकेंड के वार में सलमान खान ने अरिजीत संग हुए झगड़े को लेकर बात की है। शो कॉमेडियन रवि गुप्ता आए जिन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें सलमान से मिलने में डर लगता है क्योंकि वह अरिजीत जैसे दिखते हैं। सलमान ने इस पर हंसते हुए कहा, अरिजीत और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो गलतफहमी थी और वो मेरी साइड से थी। उसके बाद तो उसने गाने भी मेरे लिए किए। 'टाइगर 3' में किया था और अब गलवान में भी कर रहा है। सलमान खान ने एआर मुरुगादॉस की भी क्लास लगाई क्योंकि उन्होंने 'सिकंदर' के फ्लॉप होने के लिए उन्हें दोषी ठहराया था। सलमान ने कहा, क्या है ना मैं सेट पर रात के 9 बजे पहुंचता था, तो उसमें गड़बड़ हो गई। मेरी पसलियां टूटी थी, इसमें जो हमारे निर्देशक (एआर मुरुगादॉस) साहब हैं उनको ये कहा, लेकिन उनकी पिक्चर (मद्रासी) अभी एक रिलीज हुई है जिसका अभिनेता 6 बजे पहुंचता था। बता दें कि 'टाइगर जिंदा है' में एक गाना अरिजीत ने गाया था, लेकिन सलमान ने उनकी आवाज हटवा कर आतिफ असलम की आवाज का इस्तेमाल कर लिया। इसी तरह 'सुल्तान' में भी 'जग घूमिया' अरिजीत की आवाज में था जिसे राहत फतेह अली खान की आवाज में डब करवा दिया।

वेब दुनिया 13 Oct 2025 1:21 pm

142 रन बनाने वाली एलिसा हीली ने माना टॉस पर लिया गलत फैसला, आउट पर हुआ विवाद

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने खुलासा किया कि उनके बल्लेबाजों ने पिच से बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी को मिल रही मदद को देखते हुए भारतीय तेज गेंदबाजों को निशाना बनाया और कहा कि मेजबान टीम के सीमित गेंदबाजी विकल्पों ने भी उनके लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करना आसान बना दिया। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को महिला वनडे विश्व कप मैच में 331 रन के रिकार्ड लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की, जिसमें हीली ने 107 गेंदों पर 142 रन की शानदार पारी खेली।हालांकि जब श्री चरणी की गेंद पर उनका कैच प्वाइंट पर खड़ी स्नेह राणा ने लिया तो तीसरे अंपायर के इस निर्णय पर काफी विवाद हुआ। रीप्ले में लग रहा था कि राणा का हाथ नीचे नहीं आया है फिर भी हीली को आउट दिया गया। The level of umpiring in this world cup .. Alyssa Healy was clearly not out. The ball clearly appears to have touched the ground before getting caught. A bad decision is a bad decision irrespective of the fact that it is in the favour of the Indian Team. #INDvsAUS pic.twitter.com/dFIuO4B5zj — The Queen Kangana LFC (@thekangana) October 12, 2025 भारत के तेज गेंदबाजों को निशाना बनाने की रणनीति कारगर रही: एलिसा हीली हीली और अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारत के तेज गेंदबाजों क्रांति गौड़ और अमनजोत कौर को निशाना बनाया जिससे भारतीय टीम प्रबंधन की पांच गेंदबाजों के साथ खेलने की रणनीति की नाकामी उजागर हो गई।गौड़ ने नौ ओवर में 73 रन जबकि कौर ने नौ ओवर में 68 रन दिए। गौड़ ने पिछले महीने एकदिवसीय श्रृंखला के सभी तीन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को आउट किया था।लेकिन इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार को पावरप्ले में भारत की युवा तेज गेंदबाज की लय बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हीली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे पता था कि क्रांति ने मुझे एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान काफी बार आउट किया था, इसलिए मैंने उस पर हावी होने की रणनीति अपनाई। इससे हमें लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली और यह वास्तव में एक बहुत ही सुखद अनुभव था।‘‘ An innings for the ages by Alyssa Healy Watch her highlights https://t.co/hZvxNPmTzP pic.twitter.com/giajUwUTNV — ICC (@ICC) October 12, 2025 हीली ने कहा कि जब भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल बल्लेबाजी कर रही थीं, तब उन्हें पहले गेंदबाजी करने के अपने फैसले पर संदेह हुआ था, लेकिन उन्होंने पारी के अंत में मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रही थी तो एक बार मुझे अपने फैसले पर संदेह हुआ लेकिन इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी पूरी गेंदबाजी इकाई ने डटकर मुकाबला किया।’’

वेब दुनिया 13 Oct 2025 1:10 pm

दवाओं को बेअसर करने वाले टायफाइड के खिलाफ टीकाकरण अभियान

पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में टायफाइड का एक खतरनाक वैरिएंट फैल रहा है। कई एंटीबायोटिक दवाएं इस वैरिएंट के आगे नाकाम हैं। बांग्लादेश ने महीनेभर के भीतर 5 करोड़ बच्चों को टायफाइड कॉन्जुगेट वैक्सीन (TCV) लगाने का लक्ष्य रखा है। यह टीका 9 महीने के ...

वेब दुनिया 13 Oct 2025 11:48 am

Bigg Boss 19 में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, मास्टरमाइंड कहे जा रहे जीशान कादरी हुए बाहर

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एक शॉकिंग एलिमिनेशन हो गया है। शो के मास्टरमाइंड माने जा रहे जीशान कादरी घर से बाहर हो गए हैं। जीशान से पहले नतालिया जानोस्जेक, आवेज दरबार, नगमा 'बिग बॉस' से बाहर हो चुके हैं। पिछले हफ्ते 'बिग बॉस 19' से कोई बाहर नहीं हुआ था। इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया था। इनमें बसीर अली, जीशान कादरी, नीलम गिरी, प्रनीत मोरे, मृदुल तिवारी और अशनूर कौर शामिल थे। जीशान को कम वोट मिले और वह शो से बाहर हो गए। Pani puri task ke saath nominations bann gaya aur bhi chatpata, dekhte hai kaun hota hai nominate! Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par. Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/28qjvbyqzO — JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 12, 2025 बताया जा रहा है कि जीशान के बाद एक और कंटेस्टेंट शो से आउट होने वाला है। वीकेंड का वार के तुरंत बाद घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस बार नॉमिनेशन जल्दी हुए, जिससे माना जा रहा है कि इस हफ्ते ही एक और कंटेस्टेंट आउट हो जाएगा। नमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट को रास्ते से हटाने के लिए पानी पुरी खिलानी होगी। हाल ही में जारी प्रोमो में दिखाया गया कि फरहाना भट्ट, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज को पानी पुरी खिलाई जाती है। लेकिन इस दौरान अमाल जिस तरीके से अभिषेक को पानी पुरी खुलाते हैं, उन्हें पसंद नहीं आता है और फिर झगड़ा हो जाता है।

वेब दुनिया 13 Oct 2025 11:30 am

अयोध्या में राममंदिर के शिखर पर लहराएगा भगवा ध्वज

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर भगवा रंग का विशाल ध्वज फहराएंगे। राम मंदिर के शिखर पर लहराने वाले भगवा ध्वज का आकार 11 फिट चौड़ा और 22 फिट लंबा होगा और इस पर अयोध्या के […] The post अयोध्या में राममंदिर के शिखर पर लहराएगा भगवा ध्वज appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 11:20 am

तेलंगाना के मेडक में महिला पर बेरहमी से हमला, गैंगरेप, उपचार के दौरान मौत

हैदराबाद। तेलंगाना के मेडक जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां दिहाड़ी मजदूरी करने गई एक महिला के साथ बेरहमी से हमला व यौन उत्पीड़न किया गया जिससे बाद में उसकी मौत हो गई। यह जघन्य अपराध मेडक के अप्पाजीपल्ली गांव के पास एक वन क्षेत्र में हुआ और एक दिन बाद […] The post तेलंगाना के मेडक में महिला पर बेरहमी से हमला, गैंगरेप, उपचार के दौरान मौत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 10:42 am

दिल्ली में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट के आरोप में डीयू एमफिल ग्रेजुएट अरेस्ट

नई दिल्ली। राजधानी की पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में एमफिल ग्रेजुएट दीप शुभम (32) को मॉडल टाउन इलाके में दो ज्वेलरी शॉप डकैतियों में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया। बिहार के सीतामढ़ी का मूल निवासी शुभम, जो वर्तमान में हरियाणा के सोहना में रहता है, दोनों मामलों में घोषित अपराधी […] The post दिल्ली में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट के आरोप में डीयू एमफिल ग्रेजुएट अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 13 Oct 2025 10:34 am

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) 2025: संपूर्ण जानकारी, पात्रता और लाभ परिचय (Introduction)

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण (Women Empowerment) और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत बहनों को हर माह ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाती है। लाड़ली बहना...

डेली हिंदी न्‍यूज़ 13 Oct 2025 10:17 am

MP News लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana): 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में पहुंचे 1541 करोड़ रुपए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त के तहत 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 1541 करोड़ रुपये जमा किए। उन्‍होंने अब से हर महीने 1500 रुपए जमा कराने की घोषणा की। श्योपुर में 532 करोड़ के विकास कार्यों का भी शिलान्यास हुआ।

डेली हिंदी न्‍यूज़ 13 Oct 2025 9:10 am

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (13 अक्टूबर, 2025)

मेष (Aries) Today 13 October horoscope in Hindi 2025 : करियर: अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और अटके हुए काम पूरे होंगे। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। लव: पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं बनाएंगे। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी है। धन: निवेश के लिए दिन शुभ है। खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है, इसलिए बजट बनाकर चलें। स्वास्थ्य: ऊर्जावान महसूस करेंगे। हालाँकि, भागदौड़ के कारण हल्की थकान हो सकती है। उपाय: आज हनुमान चालीसा का पाठ करें। ALSO READ: Rama Ekadashi 2025: रमा एकादशी व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय, महत्व और पूजा विधि वृषभ (Taurus) करियर: आपके धैर्य और मेहनत का फल मिलेगा। वित्तीय सौदे सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में स्थायित्व महसूस होगा। लव: पार्टनर के साथ भावनात्मक बंधन मजबूत होगा। कोई उपहार मिलने की संभावना है। शादीशुदा जीवन सुखद रहेगा। धन: आय के नए स्रोत खुल सकते हैं। किसी पुराने निवेश से बड़ा लाभ मिलने के योग हैं। स्वास्थ्य: दिनभर तरोताजा महसूस करेंगे। बाहर के खान-पान से परहेज करें। उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें। मिथुन (Gemini) करियर: मीडिया और शिक्षा से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है। सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। लव: रिश्ते में खुशी और चंचलता बनी रहेगी। पार्टनर के साथ छोटी यात्रा का प्लान बन सकता है। धन: आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। अचानक खर्च आ सकते हैं। निवेश करने से बचें। स्वास्थ्य: मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। योग और ध्यान से लाभ होगा। उपाय: आज गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। कर्क (Cancer) करियर: जमीन-जायदाद या घर से जुड़े व्यापार में लाभ होगा। कार्यस्थल पर माहौल सुखद रहेगा। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। लव: पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव गहरा होगा। संयम से काम लें। धन: आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी। माता या घर पर धन खर्च हो सकता है। स्वास्थ्य: मानसिक शांति बनाए रखना जरूरी है। जल से जुड़ी समस्याओं से बचें। उपाय: शिवालय जाकर आज शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। सिंह (Leo) करियर: नौकरीपेशा को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने के योग हैं। सरकारी कामों में सफलता मिलेगी। लव: प्रेम संबंधों में प्यार और सम्मान बढ़ेगा। पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं बनाएंगे। अहंकार को रिश्ते पर हावी न होने दें। धन: आज फिजूलखर्ची से बचें। आय अच्छी रहेगी। अचानक धन लाभ की संभावना है। स्वास्थ्य: ऊर्जावान महसूस करेंगे। पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी। उपाय: भगवान सूर्यनारायण को जल अर्पित करें। कन्या (Virgo) करियर: अपनी दक्षता और मेहनत के बल पर सफलता हासिल करेंगे। बारीक काम आज सफलतापूर्वक पूरे होंगे। लव: रिश्ते में तनाव हो सकता है। पार्टनर की आलोचना करने से बचें। समझदारी से काम लें। धन: कर्ज चुकाने के लिए दिन अच्छा है। वित्तीय योजना बनाने में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य: पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। संतुलित आहार लें। उपाय: गरीबों को भोजन कराएं। ALSO READ: Diwali 2025 kab hai: दिवाली 20 अक्टूबर या 21 अक्टूबर, कब करें लक्ष्मी पूजा? तुला (Libra) करियर: व्यावसायिक साझेदारी में लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में संतुलन बनाए रखेंगे। कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है। लव: आज रोमांस चरम पर रहेगा। पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। सिंगल लोगों को कोई खास मिल सकता है। धन: आय और व्यय में संतुलन बनाए रखना मुश्किल होगा। निवेश करने से बचें। स्वास्थ्य: आज ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा। बाहरी गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। उपाय: माता लक्ष्मी की या श्रीयंत्र की पूजा करें। वृश्चिक (Scorpio) करियर: गुप्त योजनाओं पर काम सफल होगा। विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे। रिसर्च से जुड़े काम करने वालों के लिए दिन शुभ है। लव: रिश्ते में गहराई और जुनून महसूस होगा। ईर्ष्या या अविश्वास की भावना से बचें। धन: अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। पारिवारिक संपत्ति से फायदा हो सकता है। स्वास्थ्य: क्रोध को नियंत्रित करें। आध्यात्मिक गतिविधियों में मन लगाएं। उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें। धनु (Sagittarius) करियर: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। आज भाग्य आपका साथ देगा। छात्रों के विदेश से जुड़े काम सफल होंगे। लव: रिश्ते में खुशी और विश्वास बढ़ेगा। पार्टनर के साथ धार्मिक या लंबी यात्रा का प्लान बन सकता है। धन: आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत रहेगी। निवेश के लिए उत्तम समय है। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। खुशमिजाज़ महसूस करेंगे। उपाय: केले या बरगद के वृक्ष की पूजा करें। मकर (Capricorn) करियर: उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। कार्य का दबाव अधिक रहेगा। आपकी बातचीत की कला से बिगड़े काम बनेंगे। लव: रिश्ते में संयम बनाए रखें। पुरानी बातों को लेकर बहस करने से बचें। पार्टनर को समय दें। धन: बचत करने पर ध्यान दें। अचल संपत्ति से लाभ हो सकता है। कर्ज लेने से बचें। स्वास्थ्य: जोड़ों के दर्द की शिकायत हो सकती है। आराम करना जरूरी है। उपाय: शनिदेव को तेल अर्पित करें। कुंभ (Aquarius) करियर: नए और रचनात्मक विचारों से लाभ होगा। काम का दबाव अधिक रहेगा। मीडिया और सेल्स से जुड़े लोगों को लाभ होगा। लव: दोस्त आज प्रेम संबंध में मदद कर सकते हैं। पार्टनर के साथ खुले विचारों से बात करें। धन: आय स्थिर रहेगी। ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें। स्वास्थ्य: तनाव से बचने के लिए सामाजिक रहें। पैरों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। उपाय: गरीबों को दान दें। मीन (Pisces) करियर: नौकरीपेशा अपनी कल्पनाशीलता का प्रयोग करें। आपकी मेहनत और जिम्मेदारी की भावना आज सफलता दिलाएगी। लव: अत्यधिक भावुकता से बचें। पार्टनर के साथ गहरा जुड़ाव महसूस करेंगे। झगड़े को टालें। धन: अज्ञात स्रोतों से आय हो सकती है। निवेश करने से बचें। अनावश्यक यात्राओं पर खर्च हो सकता है। स्वास्थ्य: आध्यात्मिक गतिविधियों से मानसिक शांति मिलेगी। पानी से जुड़ी समस्याओं से सावधान रहें। उपाय: भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करें। ALSO READ: Diwali 2025: धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, अन्नकूट, गोवर्धन और भाई दूज की पूजा के शुभ मुहूर्त

वेब दुनिया 13 Oct 2025 7:05 am

देश दुनिया की लाइव खबरें 13 अक्टूबर 2025 | Aaj Tak Live

दिन भर की खबरें 13 अक्टूबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..

हस्तक्षेप 13 Oct 2025 5:50 am

स्पॉटलाइट-इस शख्स का नाम बोलने में लगते हैं 20 मिनट:नाम में 2000 शब्द, 6 पन्नों में आता है, न्यूजीलैंड को क्यों बदलना पड़ा कानून

न्यूजीलैंड के एक व्यक्ति का नाम 2 हजार 253 शब्दों का है. जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने की वजह से चर्चा में है. लेकिन इस व्यक्ति का इतना बड़ा नाम क्यों है, आखिर इसकी वजह से न्यूजीलैंड ने कौन सा कानून बदला. पूरी जानकारी के लिए ऊपर दी गई इमेज पर क्लिक पर देखें वीडियो...

दैनिक भास्कर 13 Oct 2025 5:11 am

प्रशांत किशोर पर छापे क्यों नहीं पड़ते:मोदी की एक कॉल पर UN की नौकरी छोड़ी, 6 साल में 6 सीएम बनवाए; PK की पॉलिटिक्स क्या है

12वीं करने के बाद 3 साल पढ़ाई छोड़ दी। नरेंद्र मोदी की कॉल पर यूनाइटेड नेशंस की नौकरी छोड़ दी। मोदी के पीएम बनने के बाद नीतीश के साथ गए। 2015 में नीतीश की वापसी कराई, फिर ममता, जगन, स्टालिन को जिताया। 6 साल में 6 सीएम बनवाने वाला ये शख्स अब खुद बिहार जीतने निकला है। कहता है- इस बार अर्श पर रहूंगा या फर्श पर। विरोधी कहते हैं वो बीजेपी की ‘B-टीम' हैं, इसलिए इतने पैसे खर्च करने के बावजूद उन पर छापे नहीं पड़ते। मंडे मेगा स्टोरी में प्रशांत किशोर उर्फ पीके की पूरी कहानी; वो किसी दूसरे के खेल का हिस्सा हैं या अब खुद अपनी बिसात बिछा चुके हैं... **** ग्राफिक्स: द्रगचन्द्र भुर्जी और अजीत सिंह ------ ये स्टोरी भी पढ़िए... 80 वर्षीय डोभाल पर इतना भरोसा क्यों करते हैं मोदी:कभी आडवाणी के फेवरेट, रिटायर होते ही मोदी ने गुजरात बुलाया; ‘भारतीय जेम्स बॉन्ड' के किस्से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत पर लगातार हमलावर थे। कभी सीजफायर के मुद्दे पर, तो कभी टैरिफ पर। अचानक भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ मुलाकात का वीडियो सामने आता है और चीजें बदलने लगती हैं।आखिर 80 साल के डोभाल पर इतना भरोसा क्यों करते हैं PM मोदी, पूरी कहानी…

दैनिक भास्कर 13 Oct 2025 5:11 am

बाबा सिद्दीकी मर्डर का एक साल: 27 अरेस्ट, मास्टरमाइंड फरार:पुलिस को नहीं पता मर्डर की वजह, वकील बोले- सच छिपाया जा रहा

तारीख: 12 अक्टूबर, 2024वक्त: रात 9:30 बजेजगह: मुंबई में बांद्रा का खेर वाड़ी सिग्नल NCP (अजित पवार गुट) के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी बेटे जीशान के ऑफिस से बाहर निकले। सलमान, शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड स्टार्स से दोस्ती की वजह से बाबा सिद्दीकी सेलिब्रिटी लीडर बन गए थे। तीन पुलिसवाले हमेशा उनके साथ रहते थे। इससे बेपरवाह तीन लड़के बाबा सिद्दीकी के पास आए और उन्हें 6 गोलियां मारीं। 2 गोली पेट में और एक सीने पर लगी। बेटे जीशान बाबा सिद्दीकी को लीलावती हॉस्पिटल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया कि तीनों संदिग्ध शूटर ने मर्डर से पहले गैंगस्टर लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई से बात की थी। अनमोल भी पुलिस की पकड़ से बाहर अमेरिका में है। उसे नवंबर 2024 में कैलिफोर्निया पुलिस ने पकड़ा भी था, लेकिन फिर छोड़ दिया। एक साल बीत गया, 27 लोग अरेस्ट किए गए, लेकिन मर्डर के मास्टरमाइंड माने गए शुभम लोनकर और यासीन अख्तर एक साल बाद भी नहीं पकड़े गए। शुभम लोनकर ने फेसबुक पर मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। यासीन के अजरबैजान में होने की खबरें आई थीं। केस की जांच में अब तक क्या-क्या मिला और आरोपी अब कहां हैं, ये जानने के लिए हमने दोनों पक्षों से बात की। जीशान के वकील बोले- पुलिस सच्चाई छिपा रहीइस केस में जीशान सिद्दीकी की तरफ से वकील प्रदीप घरट पैरवी कर रहे हैं। वे बताते हैं, ‘बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और बेटी आर्शिया ने मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई पर कार्रवाई के बारे में जानने के लिए RTI डाली थी। मुंबई पुलिस ने जवाब दिया कि हम कुछ नहीं कर रहे हैं। इसके बाद हमने कोर्ट में अपील की, लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया। अब हम फिर से अपील करेंगे।’ ‘हमने कोर्ट में पूछा कि अनमोल बिश्नोई पर क्या कार्रवाई हो रही है। वो अगर अमेरिका में है, तो उसे भारत क्यों नहीं लाया जा रहा है।’ बाकी आरोपियों पर क्या कार्रवाई हुई? प्रदीप घरट बताते हैं, ‘चार्जशीट में दर्ज किए गए 26 अरेस्ट आरोपियों में शिव कुमार गौतम ही मेन शूटर था। उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तक जितने भी आरोपी अरेस्ट हुए, वे सिर्फ घटना में शामिल थे। इस हत्याकांड का असली मकसद कैसे पता चलेगा।’ मर्डर में अब तक 27 आरोपी गिरफ्तार, किसी को जमानत नहींहमने बचाव पक्ष के वकील अंजिक्य मिरगल से बात की। वे बताते हैं, ‘मर्डर के 24 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया था। ये आरोपी नंबर-1, 2 और 3 थे, यानी गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और प्रवीण लोनकर।’ ‘इसके अलावा 2024 में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 27वां आरोपी अनमोल गायकवाड़ पिछले महीने पकड़ा गया है। वो पुणे का रहने वाला है। हमने आरोपियों की जमानत के लिए अपील की है। अब तक किसी को जमानत नहीं मिली है। कोर्ट में सुनवाई चल रही है।’ सलमान खान पर फायरिंग और दाऊद कनेक्शन से सीधा लिंक नहींक्या बाबा सिद्दीकी मर्डर केस और सलमान खान के घर पर फायरिंग में कोई कनेक्शन है? एडवोकेट अंजिक्य मिरगल इस पर दावा करते हैं कि पुलिस हत्याकांड का कनेक्शन सलमान खान से जोड़ने की कोशिश कर रही है। इसका कोई सबूत नहीं मिला है। न ही चार्जशीट में कोई ठोस जानकारी है। फिर क्यों सलमान खान को इस केस से जोड़ा जा रहा है? अंजिक्य जवाब देते हैं, ‘मीडिया में इस एंगल को ज्यादा दिखाया गया। कहा गया कि बाबा सिद्दीकी सलमान खान के बेहद करीबी थे। उनके कनेक्शन दाऊद से भी रहे हैं। इसलिए शूटर्स का ब्रेनवॉश करके बाबा सिद्दीकी की हत्या कराई गई।’ 6 आरोपी बयान से पलटे, इनमें मेन शूटर भी शामिलअंजिक्य मिरगल बताते हैं, ‘अब तक 6 आरोपी बयान बदल चुके हैंं। इनमें मेन शूटर शिव कुमार गौतम और रेकी करने का आरोपी नितिन सप्रे भी शामिल हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने दबाव डालकर बयान लिए थे।’ ‘अभी कोर्ट में आरोपियों की जमानत पर सुनवाई चल रही है। किसी भी आरोपी को जमानत नहीं मिली, बल्कि याचिका खारिज हो गई। अब हम हायर कोर्ट में अपील करेंगे। हालांकि अभी शिव कुमार की जमानत के लिए अर्जी नहीं डाली है। जेल में लॉरेंस गैंग और दूसरे गैंग में मारपीटमुंबई पुलिस में हमारे सोर्स बताते हैं कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के आरोपियों को जेल में दूसरे कैदी टारगेट कर रहे हैं। ठाणे जेल में पिछले महीने नवरात्रि से कुछ दिन पहले लॉरेंस गैंग के शूटर्स को दूसरे धर्म के बदमाशों ने निशाना बनाया। दोनों गैंग में काफी मारपीट हुई। इसकी शिकायत जेल प्रशासन ने निर्मल नगर थाने में दी है। हालांकि इस पूरी घटना को सीक्रेट रखा गया है। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में गिरफ्तार 27 आरोपियों में से 8-9 ठाणे जेल में बंद हैं। शूटर शिव कुमार ऑर्थर रोड जेल में है। कई आरोपी कल्याण जेल में भी बंद हैं। 126 लोगों के बयान दर्ज, जीशान बोले- बिल्डर लॉबी की जांच होबाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस की चार्जशीट में 126 लोगों के बयान दर्ज हैं। इनमें बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी शामिल हैं। जीशान ने अनमोल बिश्नोई गैंग पर हत्या का शक नहीं जताया। उन्होंने बिल्डर लॉबी पर आरोप लगाया और कुछ लोगों का नाम लेते हुए पिता को जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही। जीशान ने कहा कि पुलिस को इस एंगल से जांच करनी चाहिए। अब आरोपियों की बात… संभाजी किशन की पत्नी बोलीं- दोस्त ने बदले के लिए फंसायाहमने एक आरोपी संभाजी किशन की पत्नी अक्षता से फोन पर बात की। अक्षता बताती हैं, ‘मेरे पति पहले क्रिमिनल थे। नितिन उनका दोस्त था। पति ने पिछले कई साल से क्राइम छोड़ दिया था। नितिन भी क्राइम छोड़ना चाहता था। उसने कहा कि मुझे एक लड़की से शादी करनी है। रहने के लिए कमरे दिलवा दे। पति ने कमरा तलाशने में उसकी मदद की थी।’ ‘हमारी तीन बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो गई है। दो अभी पढ़ रही हैं। बड़ी बेटी 12वीं और छोटी 9वीं में है। पति ने बेटियों की वजह से ही क्राइम छोड़ा था। उन्होंने एक बार नितिन को जेल से छुड़ाने में मदद नहीं की थी। मुझे लगता है कि उसी का बदला लेने के लिए संभाजी को फंसा दिया गया।’ हत्या के लिए 10 लाख मिले, अब केस लड़ने के पैसे नहींबाबा सिद्दीकी मर्डर केस में यूपी के बहराइच जिले के 3 लड़कों शिवकुमार, धर्मराज और हरीश का नाम सामने आया था। तीनों गंडारा गांव के रहने वाले है। पिछले साल 10 नवंबर को गिरफ्तारी के बाद सभी मुंबई पुलिस की कस्टडी में हैं। शिवकुमार, धर्मराज और हरीश के घर वाले पिछले एक साल से उनसे नहीं मिले हैं। परिवार को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई। हम सबसे पहले गंडारा गांव में शूटर शिवकुमार के घर पहुंचे। घर पर ताला लगा था। पड़ोसी रामू बताते हैं, ‘शिवकुमार के पिता बालकृष्ण की तबीयत ठीक नहीं है। वे घर बंद करके अस्पताल गए होंगे या मजदूरी पर निकले होंगे।’ शिवा यहां आया था? रामू जवाब देते हैं, ‘नहीं, वो मुंबई में बंद है। पिछले साल बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला उठा था, तो यहां रोज पुलिस और मीडिया वाले आते थे। शिवा, धर्मराज और हरीश पकड़ लिए गए, तब से कोई नहीं आता।’ आरोपी हरीश की बहनें मजदूरी कर रहीं, घर में खाने को नहींजांच में पता चला था कि बाबा सिद्दीकी की सुपारी देने के लिए लॉरेंस गैंग के गुर्गे शुभम लोनकर ने शूटर हरीश को 60 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। हरीश मुंबई से हर महीने अपने घरवालों को पैसा भेजता था। शिवा के घर से 5 मकान आगे हरीश का घर है। हम उसकी बहन गुड्डी से मिले। वे बताती हैं, ‘हम 11 भाई-बहन हैं। हरीश तीसरे नंबर का है। वो 6 साल पहले पुणे गया था। वहीं काम करता था। उसके बारे में हम ज्यादा नहीं जानते। इतना ही पता है कि वो अभी जेल में है। एक साल से हमसे बात भी नहीं हुई है।‘ ‘भैया पहले हर महीने 1500-2000 रुपए भेजते थे। उसी से काम चलता था। हमारे मां-बाप नहीं हैं। पेट पालने के लिए मैं और मेरी बड़ी बहन खेतों में मजदूरी करते हैं। दिनभर में जो कमाई होती है, उसी से घर चल रहा है।’ धर्मराज की मां बोलीं– मेरे बेटे ने कुछ नहीं किया, उसे फंसा दियाआखिर में हम आरोपी धर्मराज कश्यप के घर गए। घर में मां कुसुमा और पिता राधे मिले। बेटे के बारे में पूछने पर कुसुमा भावुक हो जाती हैं। कहती हैं, ‘पिछले साल दिवाली पर पुलिस हमारे लड़के को पकड़ कर ले गई थी। तब से उससे मिलने नहीं दिया गया।' घर में न खाने के लिए अनाज है न इलाज के लिए पैसा है। भीख मांगने की हालत हो गई है। हमारे बेटे को इस मामले में गलत फंसाया गया है। वो बेकसूर है, उसे छोड़ दिया जाए। कुसमा के बगल में बैठे राधे कहते हैं, ‘पहले कैसरगंज बाजार में हमारी कपड़े की दुकान थी। धर्मराज की गिरफ्तारी के बाद सब बर्बाद हो गया। दुकान पर छोटा बेटा अनुराग बैठता था। उसे भी इस केस में जबरदस्ती घसीट लिया गया। अब बुढ़ापे में हमारे दोनों बेटे जेल में बंद हैं। डर के मारे पुलिस से उनके बारे में पूछने तक नहीं जाते हैं। कहीं हमको भी न बंद कर दें।’ शूटर शिवा का कबूलनामाहत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस पूछताछ में शूटर शिवकुमार ने कबूला था कि वो लॉरेंस गैंग के लिए काम करता था। पुलिस को दिए बयान में शिवकुमार ने बताया, ‘मैं और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं। मैं पुणे में स्क्रैप का काम करता था। मेरी और शुभम लोनकर की स्क्रैप की दुकान अगल-बगल थी। 'शुभम लारेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। उसने स्नैप चैट के जरिए लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से कई बार मेरी बात कराई थी।’ ‘बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हमें 10 लाख रुपए दिए गए थे। ये भी वादा किया गया था कि मर्डर के बाद तुम्हें हर महीने कुछ न कुछ मिलता रहेगा। हत्या के लिए हथियार, कारतूस, सिम और मोबाइल फोन शुभम और यासीन अख्तर ने हम लोगों को लाकर दिए थे। हत्या के बाद आपस में बात करने के लिए हमें नए सिम और मोबाइल फोन भी दिए गए थे।’ ‘कई दिनों से हम लोग मुंबई में बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे। 12 अक्टूबर की रात सही समय मिलने पर हमने उनकी हत्या कर दी। उस दिन त्योहार था। पुलिस और भीड़-भाड़ भी थी, जिसकी वजह से 2 लोग पकड़ लिए गए। मैं मौका पाकर फरार हो गया।' 'मैंने फोन रास्ते में फेंक दिया और मुंबई से पुणे चला गया। वहां से बहराइच पहुंचा। नेपाल भागने का प्लान बनाया, लेकिन 10 अक्टूबर को नानपारा में पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।’

दैनिक भास्कर 13 Oct 2025 5:08 am

वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश चौहान ने भी अध्यक्ष पद के लिए पेश की दावेदारी

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक अशोक तंवर के समक्ष कांग्रेस शहर अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश चौहान ने भी दावेदारी पेश की है। चौहान रविवार को सर्किट हाउस में माली सैनी समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ तंवर से मिले तथा उन्हें पार्टी में विभिन्न संगठनात्मक पदों पर रहने के दौरान […] The post वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश चौहान ने भी अध्यक्ष पद के लिए पेश की दावेदारी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 11:59 pm

भारत की बेटियों ने 1 ओवर पहले बनवा दिए 331 रन, ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीती

AUSvsINDकप्तान एलिसा हीली की 142 रन की मैराथन पारी और अनाबेल सदरलैंड के पांच विकेट के दम पर आस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रविवार को भारत को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल की उसकी राह मुश्किल कर दी।जीत के लिये 331 के रिकॉर्ड लक्ष्य को हीली की पारी ने आसान बना दिया जिन्होंने 107 गेंद में 21 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 142 रन बनाये और एलिसे पैरी ने चोट के कारण मैदान छोड़ने के बाद वापसी करके स्नेह राणा को छक्का लगाकर एक ओवर बाकी रहते टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले महिला विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड भी आस्ट्रेलिया के नाम था जब उसने 2022 में भारत के ही खिलाफ आकलैंड में 278 रन का लक्ष्य हासिल किया था। सात बार की चैम्पियन आस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे क्रिकेट में पहली बार तीन सौ से अधिक के लक्ष्य का पीछा करके कामयाबी हासिल की है। इससे पहले फॉर्म में लौटी स्मृति मंधाना (80) और प्रतिका रावल (75) के बीच पहले विकेट की 155 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर 330 रन बनाया हालांकि सदरलैंड ने पांच विकेट चटकाकर मेजबान पारी को सात गेंद पहले ही समेट दिया। भारत ने आखिरी छह विकेट 36 रन के भीतर गंवा दिये जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत को अब सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये इंग्लैंड , न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अगले तीनों मैच जीतने के अलावा बाकी मैचों के परिणाम भी अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी । पिछले तीन मैचों में नाकाम रहा भारत का शीर्षक्रम इस अहम मुकाबले में अपेक्षाओं पर खरा उतरा और लगभग खचाखच एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा हरलीन देयोल (38),जेमिमा रौड्रिग्स (33) और रिचा घोष (32) ने भी उपयोगी पारियां खेली। निचले क्रम से हालांकि इस बार कोई योगदान नहीं मिल सका और आखिरी छह विकेट 36 रन पर गिरने से भारतीय पारी 48.5 ओवर में खत्म हो गई। सदरलैंड ने 9.5 ओवर में 40 रन बनाकर पांच विकेट लिये जबकि दस ओवर में 75 रन देने वाली बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू ने तीन विकेट चटकाये। एक कैलेंडर वर्ष में महिला क्रिकेट में 1000 या अधिक रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनी स्मृति ने आठवें ओवर में मोलिनू को एक छक्का और दो चौके जड़ने के साथ इस आंकड़े को छुआ । उन्हें इस मैच से पहले एक हजार वनडे रन पूरे करने के लिये 18 रन की जरूरत थी। उन्होंने आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का 28 साल पुराना एक वर्ष में 970 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। अपनी पारी में 66 गेंदों का सामना करके नौ चौके और तीन छक्के जड़ने वाली स्मृति ने वनडे क्रिकेट में पांच हजार रन भी पूरे कर लिये और यह कमाल करने वाली वह दुनिया की पांचवीं और मिताली राज के बाद भारत की दूसरी बल्लेबाज बन गई। उनकी पारी को हालांकि हीली ने बेनूर कर दिया जिन्होंने बतौर कप्तान पहला और कैरियर का छठा वनडे शतक लगाया । वह 39वें ओवर में आउट हुई जब आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 67 गेंद में 66 रन की जरूरत थी। इसके बाद एशले गार्डनर (46 गेंद में 45) और पैरी ने आस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाया। पैरी को 32 के स्कोर पर फिटनेस कारणों से मैदान से जाना पड़ा था लेकिन वह आखिर में बल्लेबाजी के लिये उतरी और फिनिशर की भूमिका निभाई।भारत के लिये स्थानीय स्टार स्पिनर श्री चरणी सबसे कामयाब गेंदबाज रही जिन्होंने दस ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले। हीली और फीबी लिचफील्ड ने ठोस शुरूआत करते हुए भारतीय तेज गेंदबाजों की ढीली गेंदों को नसीहत देकर आसानी से रन बनाये। आस्ट्रेलिया के 50 रन 44 गेंद में ही बन गए थे और लिचफील्ड ने दसवें ओवर में अमनजोत कौर को चार चौके जड़कर दबाव बन दिया। वह जब 35 रन पर थी तब अमनजोत की गेंद पर विकेट के पीछे रिचा ने स्टम्पिंग का आसान मौका गंवाया। गेंदबाजों को सफलता नहीं मिलती देख कप्तान हरमनप्रीत ने 12वें ओवर में स्थानीय स्टार स्पिनर श्री चरणी को गेंद सौंपी जिसने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा। उन्हें रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में लिचफील्ड ने बैकवर्ड प्वाइंट पर स्नेह राणा को कैच थमा दिया। आस्ट्रेलिया का पहला विकेट 85 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद हीली ने अनुभवी एलिसे पैरी के साथ 69 रन की साझेदारी करके आस्ट्रेलिया का दबदबा बनाये रखा। पैरी को 24वें ओवर में मैदान छोड़ना पड़ा जब श्रीचरणी की गेंद का सामना करते हुए उन्हें अचानक फिजियो की मदद लेनी पड़ी और आगे वह खेल नहीं सकीं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शतक जमाकर टीम को संकट से निकालने वाली बेथ मूनी चार रन बनाकर आउट हो गई । दीप्ति शर्मा की गेंद पर जेमिमा ने बायें ओर डाइव लगाकर उनका बेहतरीन कैच लपका। वहीं अनाबेल को श्रीचरणी ने खाता भी खोलने का मौका नही देकर बोल्ड कर दिया। आस्ट्रेलिया का स्कोर 28वें ओवर में तीन विकेट पर 170 रन था। हीली ने दूसरे छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए 32वें ओवर में राणा की धुनाई करके 16 रन निकाले। उन्होंने चौका जड़ने के बाद एक रन लेकर शतक (84 गेंद में 15 चौके और एक छक्का ) पूरा किया और आखिरी गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाकर डीप मिडविकेट में छक्का जड़कर आस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे किये। भारत को स्मृति और प्रतिका ने दमदार शुरूआत दी। पहले तीन मैचों में 54 रन ही बना सकी स्मृति ने पहले ही ओवर में किम गार्थ को कवर ड्राइव पर चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे । वहीं दूसरे छोर पर प्रतिका ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए चौथे ओवर में मेगान शूट को मिड आन पर और अगले ओवर में गार्थ को मिडविकेट पर चौका लगाया। इस मैच में जॉर्जिया वेयरहेम की जगह खेल रही मोलिनू को आठवें ओवर में स्मृति ने लांग आन के ऊपर दर्शनीय छक्का जड़ने के अलावा दो चौके भी लगाये। भारत की दोनों बल्लेबाजों ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के साथ फील्डरों पर भी दबाव बनाये रखा। नौवें ओवर में प्रतिका ने गार्डनर की गेंद पर हवाई शॉट खेला लेकिन अपने दाहिनी ओर डाइव लगाकर भी ताहलिया मैकग्रा गेंद लपक नहीं सकी। अगली गेंद पर दिल्ली की इस बल्लेबाज ने लांग आन पर छक्का लगाया। गार्डनर को स्मृति ने भी 16वें ओवर में कवर और प्वाइंट के बीच में से दो चौके जड़े और टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक 46 गेंदों में पूरा किया। प्रतिका ने भी 22वें ओवर में शूट को लगातार दो चौके लगाकर आस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की चिंता बढा दी। स्मृति ने 24वें ओवर में मैकग्रा को प्वाइंट के ऊपर से ऊंचा शॉट खेला और सीमारेखा पर खड़ी एलिसे पैरी ने गेंद को पकड़ भी लिया था लेकिन संतुलन नहीं बना सकी और सीमारेखा पार करके गेंद उनके हाथ से छूट गई। काफी महंगी साबित हो रही मोलिनू पर भरोसा बरकरार रखते हुए हीली ने उनसे गेंदबाजी कराना जारी रखा और आखिर स्म/ति को आउट करके उन्होंने इस साझेदारी को तोड़ा। भारत का पहला विकेट 25वें ओवर में गिरा जब मोलिनू ने स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास कर रही स्मृति को डीप मिडविकेट पर फीबी लिचफील्ड के हाथों लपकवाया। नयी बल्लेबाज हरलीन देयोल ने मोलिनू को लांग आफ पर छक्का लगाकर दबाव कम किया और अपने वनडे कैरियर के एक हजार रन भी पूरे किये।दूसरे छोर पर इत्मीनान से खेल रही प्रतिका का संयम टूटा और अनाबेल सदरलैंड की गेंद पर 31वें ओवर में उन्होंने खराब पूल शॉट खेला जिसे सीमारेखा पर खड़ी पैरी ने लपक लिया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 विश्व कप के सेमीफाइनल में 115 गेंद में 171 रन बनाकर भारत को यादगार जीत दिलाने वाली कप्तान हरमनप्रीत ने 35वें ओवर में शूट को दो चौके लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिये। लग रहा था कि पहले तीन मैचों में खामोश रहा हरमनप्रीत का बल्ला उनकी पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ चलेगा लेकिन अच्छी शुरूआत को वह फिर बड़ी पारी में नहीं बदल सकी। वह 17 गेंद में 22 रन बनाकर शूट की गेंद पर मोलिनू को कैच देकर लौटी। अगले ही ओवर में मोलिनू ने देयोल (42 गेंद में 38 रन ) को आउट करके भारत को लगातार दूसरा झटका दिया। इससे पहले टूर्नामेंट में तीन में से दो मैचों में खाता भी नहीं खोल सकी जेमिमा रौड्रिग्स ने आते ही शूट को चौका जड़ा। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठवें नंबर पर 94 रन की यादगार पारी खेलने वाली रिचा घोष खुशकिस्मत रही कि शूट की गेंद पर लिचफील्ड दौड़ते हुए मिड आफ पर उनका कैच नहीं लपक सकी। रिचा ने अलाना किंग को डीप स्क्वेयर लेग पर और 41वें ओवर में मैकग्रा को लांग आफ पर जबर्दस्त छक्का लगाया। उन्होंने सदरलैंड को 43वें ओवर में चौका लगाकर रौड्रिग्स के साथ 30 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी की । वह हालांकि एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लांग आन पर कैच दे बैठी। उन्होंने 22 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से उपयोगी 32 रन बनाये। अमनजोत कौर ने आते ही मोलिनू को चौका और फिर दो रन लेकर भारत के 300 रन पूरे किये।रौड्रिग्स 21 गेंद में 33 रन बनाकर सदरलैंड का तीसरा शिकार बनी और धीमी गेंद पर चकमा खाकर मिडआफ पर बेथ मूनी को कैच थमा दिया।

वेब दुनिया 12 Oct 2025 11:27 pm

सब मिलकर संगठन सर्जन अभियान को सफल बनाएं : अशोक तंवर

कांग्रेस उत्तर विधानसभा ब्लॉक बी संगठन सृजन अभियान बैठक कांग्रेस शहर अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हुए धर्मेंद्र राठौड़ अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक अशोक तंवर के मुख्य आतिथ्य तथा आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के सान्निध्य में कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी की ओर से संगठन सृजन अभियान की […] The post सब मिलकर संगठन सर्जन अभियान को सफल बनाएं : अशोक तंवर appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 5:34 pm

कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, आलिया भट्ट को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड

अहमदाबाद। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। शनिवार की रात 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन अहमदाबाद में हुआ। इस अवॉर्ड को शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल ने मिलकर होस्ट किया। फिल्मफेयर अवॉर्ड इवेंट में सबसे […] The post कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, आलिया भट्ट को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 5:14 pm

अफगानिस्तान ने रातभर चले सैन्य अभियान में 58 पाकिस्तानी जवान मार गिराए

काबुल। अफगानिस्तान के डूरंड रेखा पर रातभर चले अफगान सैन्य कार्रवाई में 58 पाकिस्तान के जवान मारे गए हैं। अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात की सेनाओं ने शनिवार रात विवादित डूरंड रेखा के पास कई अफगान प्रांतों में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। टोलो न्यूज के मुताबिक अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने […] The post अफगानिस्तान ने रातभर चले सैन्य अभियान में 58 पाकिस्तानी जवान मार गिराए appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 5:02 pm

मधुबनी में महराजी बांध टूटा, लोगों ने घर के छतों पर ली शरण

मधुबनी। बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में पानी के दबाव के कारण महराजी बांध टूट गया है। बांध के टूट जाने से कई लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है। रात में बांध टूटने से लोगों को घरों से समान निकालने का मौका ही नहीं मिला। घर के लोग किसी तरह घर […] The post मधुबनी में महराजी बांध टूटा, लोगों ने घर के छतों पर ली शरण appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 4:55 pm

लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप हुए मुखर, बढ़ सकती हैं चुनाव में राजद की कठिनाइयां

पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक्स पर अनफॉलो कर दिया है और इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यादव कहीं राजद के बागी उम्मीदवारों को शह देकर […] The post लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप हुए मुखर, बढ़ सकती हैं चुनाव में राजद की कठिनाइयां appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 4:48 pm

दिलजीत दोसांझ के बाद एक और एक्टर ने किया 'नो एंट्री 2' से Exit, फिर उलझी बोनी कपूर की फिल्म!

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की फिल्म 'नो एंट्री' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। बीते काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल 'नो एंट्री 2' को लेकर चर्चा चल रही है। हालांकि इस फिल्म पर ग्रहण चल रहा है। मेकर्स ने बड़ी मुश्किल से फिल्म की कास्टिंग फाइनल की गई थी। 'नो एंट्री 2' में लीड रोल में अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन को साइन किया गया था। लेकिन बीते दिनों खबर आई कि दिलजीत दोसांझ ने फिल्म छोड़ दी है। अब एक और एक्टर ने 'नो एंट्री 2' से किनारा कर लिया है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार दिलजीत दोसांझ के बाद वरुण धवन ने भी 'नो एंट्री 2' से किनारा कर लिया है। वरुण धवन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और उनके पास डेट्स की प्रॉब्लम है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि वरुण धवन नो एंट्री 2 के लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन दिलजीत दोसांझ के फिल्म से बाहर होने के बाद चीजें बदल गई और उलझ भी गई। फिलहाल वरुण की डेट्स भेड़िया 2 के लिए रिजर्व हैं। कोशिश की जा रही है कि उनके साथ डेट्स को लेकर चल रहे इश्यू को सॉल्व किया जाए। हालांकि वरुण धवन के 'नो एंट्री 2' से बाहर होने को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। 'नो एंट्री 2' को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे, जबकि बोनी कपूर प्रोड्यूसर हैं।

वेब दुनिया 12 Oct 2025 3:04 pm

ICC Women WC में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

INDvsAUS आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्वकप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कीपर कप्तान एलिसा हीली ने भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एलिसा हीली ने कहा कि कल रात तिरुवनंतपुरम के एसीए . वीडीसीए स्टेडियम में बारिश हुई थी जिसके कारण गेंदबाजों को संभावित शुरुआती फायदा मिल जाए। वहीं शाम के वक्त संभावित ओस आने से बल्लेबाजी आसान हो सकती है। Alyssa Healy has won the toss & Australia will bowl first Australia - Sophie Molineux comes in for Georgia Wareham. India - Unchanged playing XI Catch the LIVE action https://t.co/qAoZd44TEs #CWC25 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/1EJLpAIEOP — Star Sports (@StarSportsIndia) October 12, 2025 ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक बदलाव करते हुए बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिन्यु को जॉर्जिया वेयरहैम की जगह शामिल किया है। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं है। भारत की महिलाओं की Playing XI: प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी। ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं की Playing XI : एलिसा हीली (कप्तान), एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, एलेना किंग, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिन्यु, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शूट, अनाबेल सदरलैंड।

वेब दुनिया 12 Oct 2025 2:51 pm

पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की 13वीं पर परिवार में विवाद, बेटे-बेटी ने छपवाए अलग-अलग कार्ड

वाराणसी। पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के दो अक्टूबर को निधन होने के बाद उनके परिवार में विवाद शुरू हो गया है। अंतिम संस्कार के बाद अब तेरहवीं संस्कार को लेकर बेटे और बेटी के बीच नया विवाद सामने आया है। पंडित छन्नूलाल मिश्र की तेरहवीं 14 अक्टूबर को होनी है और बेटे रामकुमार मिश्र […] The post पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की 13वीं पर परिवार में विवाद, बेटे-बेटी ने छपवाए अलग-अलग कार्ड appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 2:14 pm

बागपत में मौलाना के परिवार की हत्या में शामिल दो नाबालिग अरेस्ट

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा व तेज धारदार हथियार छुरी को बरामद किया है। दोनों आरोपी मौलवी से तालीम लेते थे और मौलवी की पिटाई से नाराज होकर […] The post बागपत में मौलाना के परिवार की हत्या में शामिल दो नाबालिग अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 12:52 pm

लखनऊ में नाबालिग किशोरी से गैंगरेप, एक आरोपी मुठभेड़ में घायल, दूसरा अरेस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में शनिवार को नाबालिग किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल होने बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे साथी को हरौनी रेलवे प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी […] The post लखनऊ में नाबालिग किशोरी से गैंगरेप, एक आरोपी मुठभेड़ में घायल, दूसरा अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 12:43 pm

नीलकंठ कंपनी की महिला बाउंसरों की युवक से मारपीट का वीडियो वायरल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित कुसमुंडा क्षेत्र की आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर रविवार को महिला बाउंसरों का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक युवक के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की करती दिखाई दे रही हैं। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान समीर पटेल के […] The post नीलकंठ कंपनी की महिला बाउंसरों की युवक से मारपीट का वीडियो वायरल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 12:33 pm

मुंबई में यात्रियों, एयरपोर्ट स्टाफ के तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 10.5 किलो सोना जब्त

नई दिल्ली। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने गोपनीय जानकारी के आधार पर ऑपरेशन गोल्डन स्वीप अभियान के विदेशी नागरिकों, मुंबई में हवाई अड्डा कर्मचारियों और एक अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। डीआरआई की ओर से शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस अभियान में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय (सीएसएमआई) हवाई […] The post मुंबई में यात्रियों, एयरपोर्ट स्टाफ के तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, 10.5 किलो सोना जब्त appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 7:46 am

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा षड्यंत्र विफल, 30 किलो आईईडी जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों नारायणपुर, धमतरी व दंतेवाड़ा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों ने 30 किलो से अधिक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद और नष्ट कर बड़े हादसे को टाल दिया। वहीं बीजापुर में आईईडी हमले में एक जवान घायल हो गया। नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने कोहकामेटा थाना क्षेत्र […] The post छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा षड्यंत्र विफल, 30 किलो आईईडी जब्त appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 7:40 am

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (12 अक्टूबर, 2025)

मेष (Aries) Today Horoscope Rashifal 12 October 2025 : करियर: आज नौकरी या वर्कप्लेस की समस्या से रूबरू होना पड़ेगा। लव: रिश्तों में प्यार और समझ बढ़ेगी। धन: व्यापार में नए अवसर मिलेंगे। आर्थिक लाभ संभव है। स्वास्थ्य: ट्रेवलिंग के दौरान सेहत का ध्यान रखें। उपाय: हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं। ALSO READ: Diwali 2025 kab hai: दिवाली 20 अक्टूबर या 21 अक्टूबर, कब करें लक्ष्मी पूजा? वृषभ (Taurus) करियर: काम में मन लगेगा, सफलता मिलेगी। लव: परिवार के साथ समय बिताएं। प्रेम जीवन ठीक रहेगा। धन: खर्चों पर नियंत्रण रखें। अप्रत्याशित खर्च से आर्थिक बजट गड़बड़ा सकता है। स्वास्थ्य: माता की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। उपाय: शुक्रवार को मां लक्ष्मी को सफेद फूल अर्पित करें। मिथुन (Gemini) करियर: नई सोच से काम बनेगा। कार्यक्षेत्र में हाई एनर्जी एन्वॉयरमेंट से सफलता मिलेगी। लव: साथी के साथ मेलजोल बढ़ेगा। सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। धन: आपको आज धन निवेश के अच्छे मौके मिलेंगे। स्वास्थ्य: गले में हल्की समस्या हो सकती है। उपाय: तुलसी के पौधे को जल दें। कर्क (Cancer) करियर: नौकरी में नोकझोंक हो सकती है, चिंता तथा तनाव रहेंगे। लव: प्रेम जीवन में खुशियां आएंगी। धन: व्यावसायिक यात्रा आज सफल रहेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्वास्थ्य: नींद पूरी करें। पाचन ठीक रहेगा। सेहत को लेकर सचेत रहे। उपाय: चावल का दान करें। सिंह (Leo) करियर: नेतृत्व कौशल बढ़ेगा। अधिक मेहनत से अच्छी सफलता मिलेगी। लव: रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। संवाद बनाए रखें। धन: लाभ के योग हैं। कारोबार में नई योजना का तत्काल लाभ मिलने से प्रसन्न होंगे। स्वास्थ्य: घर के परिवारजन का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। उपाय: पितृओं को जल अर्पित करें। कन्या (Virgo) करियर: कार्य में बाधाएं आ सकती हैं। किसी बाहरी व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। लव: लव संबंधों में अचानक समस्या आ सकती है। धन: बढ़ते घरेलू खर्चों पर ध्यान दें। धन की कमी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य: त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है। स्वास्थ्‍य का पाया आज कमजोर रहेगा। उपाय: दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें। तुला (Libra) करियर: नौकरीपेशा को वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा। लव: प्रेम संबंध मजबूत होंगे। जीवनसाथी पर आपसी मेहरबानी रहेगी। धन: धन लाभ होगा। पर अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। स्वास्थ्य: कमर दर्द से बचें। ब्लड प्रेशर का ध्यान रखें। उपाय: सफेद वस्त्र दान करें। वृश्चिक (Scorpio) करियर: अपनी एकाग्रता से पेशेवर मोर्चे पर बेहतर काम करेंगे। बातचीत में संयम बरतें। लव: भरोसे में कमी हो सकती है। धन: अनावश्यक खर्च से बचें। ऋण चुकाने का इंतजाम हो पाएगा। स्वास्थ्य: वाहन संभलकर चलाएं, दुर्घटना से बचें। उपाय: शिवलिंग पर जल अर्पित करें। ALSO READ: Kartik Month 2025: कार्तिक मास में कीजिए तुलसी के महाउपाय, मिलेंगे चमत्कारी परिणाम बदल जाएगी किस्मत धनु (Sagittarius) करियर: नौकरी में नए अवसर मिलेंगे। अच्छे सैलरी पैकेज की वजह से बचत कर पाएंगे। लव: प्रेम जीवन सुखद रहेगा। प्रेमी के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। धन: धन का निवेश आज लाभदायक रहेगा। स्वास्थ्य: पाचन में समस्या हो सकती है। सेहत पर ध्यान दें। उपाय: गाय को हरी घास खिलाएं। मकर (Capricorn) करियर: प्रोफेशनल क्षेत्र में आपके डेडिकेशन की सराहना होगी। लव: परिवार में शांति बनी रहेगी। आपके रिश्ते में प्यार की भावना बढ़ सकती है। धन: व्यवसाय में लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कर्ज से मुक्ति होगी। स्वास्थ्य: माता के जोड़ों के दर्द का ध्यान रखें। उपाय: पीले रंग के कपड़े पहनें। कुंभ (Aquarius) करियर: कार्यस्थल पर मेहनत से सफलता मिलेगी। रचनात्मकता का लाभ मिलेगा। लव: पुराने रिश्ते मजबूत होंगे। आज घर-बाहर सुख-शांति बनी रहेंगे। धन: आय बढ़ेगी। प्रॉपर्टी संबंधी किसी बड़े डिसीजन में फैमिली को साथ रखें। स्वास्थ्य: थकान हो सकती है। हेल्थ प्रॉब्लम्स को लेकर परेशान होंगे। उपाय: देवी दुर्गा को लाल चुनरी भेंट करें। मीन (Pisces) करियर: नौकरीपेशा दिनचर्या से हटकर आज छुट्टी का आनंद लेंगे। लव: भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे। अपनों के साथ वैकेशन की प्लानिंग करेंगे। धन: कारोबारी सफलता भरा जीवन जीएंगे। रुका पैसा वापस मिलेगा। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। खान-पान में लापरवाही न करें। उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें। ALSO READ: Diwali 2025: धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, अन्नकूट, गोवर्धन और भाई दूज की पूजा के शुभ मुहूर्त

वेब दुनिया 12 Oct 2025 7:03 am

देश दुनिया की लाइव खबरें 12 अक्टूबर 2025 | Aaj Tak Live

दिन भर की खबरें 12 अक्टूबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..

हस्तक्षेप 12 Oct 2025 6:00 am

एक गांव और 4 दावेदार, लोग बोले-चुनाव का बहिष्कार करेंगे:न सड़क, न बिजली, न पानी; नेता सिर्फ वोट लेने आते हैं

भारत-नेपाल के बॉर्डर पर बसा भिखनाठोरी गांव। आजादी से आज तक यहां बिजली नहीं पहुंच सकी। सड़क कटकर कच्ची हो गई और गांव की पहचान वोटर कार्ड से लेकर आधार कार्ड तक ही सीमित है। इसे लेकर वन विभाग कहता है कि पूरे गांव की जमीन हमारी है। रेलवे का भी यही दावा है। रामनगर का राज परिवार इसे अपनी जमीन बताता है। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि ये उनकी जमीन है। पश्चिमी चंपारण जिले में 179 घरों वाले इस गांव का विकास चार दावेदारों के बीच अटका है। गांव भारत-नेपाल बॉर्डर पर बसा है। गांव की आबादी करीब 2 हजार है। ये फॉरेस्ट एरिया में है। लोगों का आरोप है कि इसी वजह से वन विभाग आए दिन जमीन खाली करने का नोटिस भेजता है और बुलडोजर चलाने की धमकी देता है। गांव वाले बताते हैं कि कागजों में ये भारत का हिस्सा है, लेकिन हकीकत में इसे अब भी पहचान की दरकार है। यहां न बिजली है, न सड़क और न लोगों के पास मकानों का मालिकाना हक। बिजली के लिए मकानों पर लगी सोलर प्लेट ही सहारा है। धूप निकले तभी घरों में बल्ब जलता है वरना रात अंधेरे में कटती है। गांव वालों का कहना है कि अगर हमें हक न मिला तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे। गांव में किस तरह की परेशानियां हैं? गांव के जमीन पर अलग-अलग विभाग क्यों अपना दावा कर रहे हैं? गांव वालों को आज तक बिजली और सड़क क्यों नहीं मिल सका? ये जानने के लिए हम भिखनाठोरा गांव पहुंचे। गांव की हकीकत पढ़िए इस रिपोर्ट में… आजादी के पहले बसा गांव, जमीन का मालिकाना हक तक नहींहमें गांव तक पहुंचने के लिए करीब 7 किलोमीटर तक जंगल से होते हुए कच्ची सड़क से गुजरना पड़ा। PWD की पुरानी सड़क उखड़ी पड़ी थी। गांव में हमें नल-जल की पाइपलाइन दिखी लेकिन बिजली न होने से मोटर नहीं चलता। इसलिए पानी की सुविधा भी नहीं मिल रही है। गांव के लोग नदी से पानी से बर्तन धोते मिले। गांव में स्कूल की बिल्डिंग खड़ी है लेकिन छत नहीं डल सकी। थोड़ा आगे बढ़े तो कुछ गांव वाले मिले। ग्राम वनाधिकार समिति के अध्यक्ष पूर्णा प्रसाद बताते हैं, ‘गांव रामनगर के राजा ने बसाया था। नेपाल से आने वाले बौद्ध भिक्षु यहां ठहरते थे, क्योंकि आगे घना जंगल है। इसीलिए गांव का नाम भिखनाठोरी पड़ गया। 1865 में जॉर्ज पंचम भी गांव आए थे। उन्हीं के लिए रेल लाई गई।‘ वे कहते हैं, ‘हम आजादी के पहले से बसे हैं। 2013 में नीतीश कुमार आए और वनाधिकार समिति बनी। 2006 के वन अधिकार नियम के तहत तीन पीढ़ी से बसे लोगों को बसावट का पर्चा मिलना था। हमने 179 दावा पत्र अनुमंडल पदाधिकारी और बीडीओ को दिया। तत्कालीन DM श्रीधर सिंह राजी भी थे, लेकिन वन विभाग ने सब अटका दिया।‘ हमारे गांव का सर्वे छूटा, आज तक गुलाम जैसी जिंदगीगांव में रहने वाले सुनेश सहनी कहते हैं, ‘हम पर अवैध बसावट के आरोप लगे हैं, लेकिन ये जमीन हमारी है। पूर्वजों के समय से बसे हैं। सरकार का नियम है कि अगर 12 साल से अवैध या गैरमजरूआ जमीन पर बसे हैं तो बिना अनुमति सरकार दे दे लेकिन वन विभाग जबरदस्ती दावा ठोक रहा। कहता है कि जंगल में बसे हो, खाली करो वरना तोड़ देंगे लेकिन उनके पास हमें हटाने के कागज नहीं हैं। अगर विभाग गलत नीयत रखेगा तो हम अनशन और आंदोलन करेंगे।‘ ‘गांव के पास भारत सरकार की सारी सुविधाएं हैं। 2017 की बाढ़ में कटाव हुआ तो सरकार ने 40 करोड़ खर्च कर बांध बनवाया। अगर ये गांव न होता तो क्यों बनवाता?‘ नेता लिखित शिकायत पर आश्वासन देते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं करते। 1947 में आजादी के सर्वे में गांव जंगल सर्वे से छूट गया। हम आज भी गुलाम जैसे जी रहे। सरकार से मांग है कि वन विभाग से निदान कराएं और हमें बसावट का पर्चा दें। ‘सरकार ने बिजली पास की लेकिन वन विभाग ने उसे पास के भतुजला गांव में डायवर्ट कर दिया। भतुजला को पर्चा मिला लेकिन हमें नहीं। PWD ने अंडरग्राउंड बिजली रोकी, विरोध किया गया तो 22 लोगों पर केस हो गया। सड़क न होने से अस्पताल जाना मुश्किल। नेपाल बॉर्डर दो कदम पर है, वहां विकास है लेकिन यहां नहीं।‘ नेता पहले बसावट का पर्चा दें, तभी वोट करेंगेमोतीलाल सरकार से मांग करते हुए कहते हैं, ’हमें बसावट का पर्चा मिले। 2006 में भारत सरकार ने कानून बनाया कि वनवासियों और परंपरागत लोगों को बसावट का पर्चा देंगे, वो चाहे भूमिहीन हो या गैर-भूमिहीन। अगर हटाना है तो विस्थापित करें और प्रति परिवार पैसा दें। हम उसी कानून की बात करते हैं।’ इस बार के चुनाव में इसे मुद्दा बताते हुए वे कहते हैं, ’नेता वोट मांगने आएंगे तो कहेंगे, बसावट का पर्चा दीजिए वरना वोट नहीं करेंगे। आप सालों से सत्ता में हैं, विधायक बने लेकिन कोई काम नहीं किया। यहां बाकी सरकारी सुविधाएं हैं- पोस्ट ऑफिस, स्कूल सब है लेकिन गांव की पहचान नहीं है।’ ’नेता सिर्फ वोट ले जाते हैं। सांसद-विधायक एक-दो बार आते हैं, वोट पड़ने के बाद फिर कोई नजर नहीं आता। हम गरीब, असहाय लोग उनके पीछे दौड़ते हैं। सड़क की दुर्दशा देखिए, पहले अच्छी थी। 2014-15 में टेंडर हुआ, डबल लाइन के लिए उखाड़ा लेकिन काम बंद कर दिया। अब सब अधर में है।’ जमीन के कागज, फिर भी वन विभाग परेशान कर रहा भिखनाठोरी गांव के पूर्व मुखिया दयानंद सहनी कागज दिखाते हुए कहते हैं, ’मेरे पास 1966 की आईडी है। हमारे पूर्वज 100 साल से पहले से यहां बसे थे। ये राजा रामनगर की जमीन थी। आजादी से पहले सारी जनता राजा की जमीन पर बसी थी। यहां पत्थर का व्यवसाय होता था। आजादी के बाद भी बसावट बनी रही।’ ’अंग्रेजों के समय रेल आई। रेल ने जमीन ली, वन विभाग ने भी अधिग्रहण किया। वन विभाग ही अन्याय कर रहा है, रोड नहीं बनने दे रहा, बिजली नहीं आने दे रहा। पानी के लिए हाल में बिहार सरकार ने तीन बोरिंग लगाईं। PHE ने पहले भी कोशिश की। हमारे पास सब कुछ है, आईडी, राशन कार्ड, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, टीकाकरण केंद्र और आशा कार्यकर्ता।’ ’राशन से लेकर सब सुविधाएं बिहार सरकार दे रही। जो काम रुका है, उसके पीछे वन विभाग की गलत नीयत है। स्कूल के छत की ढलाई को रोक दी गई। बच्चे कहां पढ़ने जाएंगे? क्या हमारे बच्चे पढ़ें लिखेंगे नहीं? विभाग झूठे मुकदमे करा रहा है। गोपनीय तरीके से आता है।’ ’एक बार रेंजर सुनील पाठक आए, बोले- सर्वे कराकर बसाएंगे लेकिन 20 से 50 लोगों को नोटिस जारी कर गए। नोटिस में कहा- हमारी जमीन पर बसे हो, जवाब दो। जब ग्रामीण जवाब देने गए तो धोखे में रखकर सहमति पत्र लिखवा लिया कि हम उनकी जमीन पर बसे हैं। वन एक्ट 1972 से पहले बसे गांव के पास 1966 का प्रूफ है क्योंकि तब कोई वन एक्ट नहीं था। विभाग फिर भी नहीं मान रहा।’ ’वन अधिकारी बुलडोजर चलाने की धमकी देते हैं। कहते है कि दो महीने में हट जाओ, वरना बुलडोजर चला देंगे। नोटिस पर मुकदमे दर्ज हो जाते हैं। वकील रखे बिना एकतरफा बयान लेते हैं। जब पता चला तो हम विभाग के लोगों से मिले लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। नोटिस में लिखा है कि वकील जवाब देंगे।’ सांसद-विधायक वोट मांगने आते, कोई हक नहीं दिलातादयानंद आगे कहते हैं, ’2011 में मैं मुखिया बना, तब विकास भवन में DM के समक्ष 50 पंचायतों की बैठक हुई। भिखनाठोरी को प्राथमिकता दी गई।’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा पत्र का आदेश दिया। 2013 में नीतीश कुमार खुद भिखनाठोरी पहुंचे, 179 व्यक्तियों के दावा पत्र लिए। पेपर मेरे पास हैं। अंचल से नजरी नक्शा बनवाया। सब सबूत हैं, लेकिन वन विभाग जबरदस्ती परेशान करता है। ’सांसद, विधायक, मंत्री वोट मांगने आते हैं। सांत्वना देते हैं और गायब हो जाते हैं। इस बार हमारे अस्तित्व की लड़ाई ही हमारा मुद्दा है। इस बार वोट भी उसी को देंगे जो हमारी पहचान दिलाएगा। हमने जिला पदाधिकारी, अनुमंडल, प्रखंड हर जगह आवेदन दिया, कोई नहीं सुन रहा। हम जैसे वोट बहिष्कार की बात करते हैं तो CO-BDO सब पहुंच जाते हैं और भरोसा दिलाने लगते हैं। चुनाव के बाद अधिकारी भी काम नहीं आते हैं।’ ’अगर हमारी समस्या न सुलझी तो आंदोलन करेंगे। बच्चा-बच्चा बैठेगा, सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हम आगामी विधानसभा में वोट बहिष्कार करेंगे। बिहार सरकार ने इतने दिनों से अंधेरा में रखा। हम JDU-BJP के समर्थक हैं, लेकिन अब विरोध करेंगे। हमें न्याय दो, वरना वोट लेने का अधिकार नहीं।’ सरकारी योजनाएं पहुंची लेकिन बिजली-सड़क नहीं गांव में रहने वाली पूनम देवी कहती हैं, ‘परेशानी ये है कि हमारे पूर्वज आजादी से पहले से यहां बसे हैं। उस समय वन विभाग का अस्तित्व नहीं था। आज जीविका समूह हैं, 17 ग्राम संगठन हैं। अंग्रेजों का गेस्ट हाउस है, पोस्ट ऑफिस है, स्कूल भी है लेकिन छत टूट गई है अब वन विभाग डालने नहीं दे रहा।‘ ‘स्वस्थ भारत अभियान चल रहा है। सारी सरकारी सुविधाएं हैं, लेकिन वन विभाग हमें उजाड़ना चाहता है। वृद्धावस्था पेंशन मिलती है, लेकिन बिजली और सड़क नहीं है। रेलवे लाइन बंद कर दी। पीएम आवास में किसी को घर नहीं मिला क्योंकि वन विभाग बनने नहीं देता है। ‘ ‘नल-जल योजना है, लेकिन बिजली न होने से ठप है। वन विभाग जबरदस्ती नोटिस दे रहा। 20 लोगों को खाली करने का नोटिस मिला, 10 सितंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश मिली। रेलवे ने भी 2023 में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया। 179 के करीब परिवार उजड़ने की कगार पर हैं। हमारे साथ अन्याय हो रहा है।‘ ये राजा या रेलवे की जमीन, वन विभाग नहीं मान रहागांव के बुजुर्ग मोतीलाल पासवान दस्तावेज दिखाते हुए कहते हैं, ‘मेरे पास 1865 का सबूत है। जब से यहां रेल चल रही है। 1800 में भारत-नेपाल समझौता हुआ, जिसमें हमारे नाले का पानी नेपाल को देने की बात तय हुई। सब कुछ होते हुए भी वन विभाग कहता है कि जमीन उसकी है। ये गांव कभी सोने की चिड़िया जैसा था लेकिन वन विभाग के कारण बर्बाद हो गया। चाहे युवा हो या बुजुर्ग यहां लगभग सभी पर केस चल रहा है।‘ वे DFO से हुई बात का जिक्र करते हुए कहते हैं, ‘मैं साहब के पास गया। कहा- सर 59 नंबर और 62 नंबर प्लॉट की भी मैपिंग कर लीजिए। अगर फॉरेस्ट में है तो उजाड़ दीजिए, अगर नहीं तो ये राजा या रेलवे की जमीन है। वे बोले- हम कैसे मान लें? बताइए भला जियो-मैपिंग और जियो-टैगिंग हो चुकी है। उन्हें सैटेलाइट इमेज भी दिखाई, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे।’ वे आगे कहते हैं, ‘हमें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है, ताकि लोग यहां से चले जाएं और वन विभाग मनमानी कर सके। गांव के लोग डरे-सहमे हैं। फॉरेस्ट सिपाही देखते ही भाग जाते हैं। सब डरकर नेपाल भाग जाते हैं कि कहीं पकड़ न लिए जाएं।’ विधायक बोलीं- वन विभाग के चलते जमीन से जुड़ी योजनाएं अटकींगांव वालों की परेशानियों को लेकर हमने क्षेत्र की विधायक भागीरथी देवी से बात की। वे कहती हैं, 'जो भी जमीन से जुड़ी योजनाएं है, जैसे- सड़क, मकान इन सभी का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है। क्योंकि गांव में वन विभाग अपनी जमीन होने का दावा करता है। बाकी सभी योजनाएं वहां पहुंच गई हैं।' वन विभाग बोला- पूरी बस्ती अवैध नहीं, कुछ जमीन विवादित हम बेतिया में वन विभाग के सह निदेशक नेसा मणि से मिले। उन्होंने बताया कि कुछ लोग बसे हुए हैं। दुकानें भी बनी हैं। संबंधित वन पदाधिकारी ने संगठन बनाकर अवैध बसावट पर नोटिस जारी किए, ताकि लोग अपना पक्ष रख सकें। नोटिस में कहा गया कि जमीन किसकी है, इसका जवाब दें। सुनवाई का मौका दिया गया। अगर जंगल में नया अतिक्रमण हो तो रोकते हैं, पुराने मामले में नोटिस देकर पक्ष सुनते हैं। यही मानक प्रक्रिया है। वे आगे कहते हैं, 'पूरी बस्ती अवैध नहीं, कुछ विवादित जमीन है। विभाग के अनुसार, जमीन पहले वन की थी। सरकारी सुविधाएं जैसे आधार, पैन, वोटर आईडी बना है। लोग वोट देते हैं लेकिन तत्काल खाली कराने की कोई कार्रवाई नहीं हुई। नोटिस पक्ष रखने के लिए है। अगर लीगल हैं तो पेपर लेकर DFO या न्यायालय जाएं। सुनवाई के बाद फैसला होगा। अवैध अतिक्रमण पर नोटिस का जवाब देना जरूरी है वरना कार्रवाई हो सकती है।'............... ये खबर भी पढ़ें...‘नेपाल न होता तो हम भूखे-प्यासे मर जाते’ रक्सौल का सीवान टोला गांव। नेपाल से इतना करीब कि लोग कमाने भी वहीं जाते हैं। यहां आपस में लोग इतने घुले-मिले हैं कि भारत के दीपनारायण पटेल और नेपाल के लाल बाबू पटेल एक दलान में बैठे मिल जाते हैं। ये सीवान टोला का एक पहलू है। दूसरा पहलू ये कि यहां के लोगों को सरकार से बहुत शिकायतें हैं। गांव की लीलावती कहती हैं, ‘यहां न नाली है, न रोड। हम लोग नेपाल से पानी लाकर पी रहे हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

दैनिक भास्कर 12 Oct 2025 5:16 am

क्या नसरल्ला को मारकर इजराइल ने हिजबुल्लाह को मिटा दिया:भास्कर से बोला आतंकी संगठन का कमांडर- हम अभी जिंदा, ड्रोन-मिसाइल सब तैयार

‘हमारे लीडर नसरल्ला की शहादत को एक साल हो गया है, लेकिन पिछले एक साल में जो कुछ हुआ, उससे साफ है कि हम अभी जिंदा हैं, हमारा संघर्ष अभी जिंदा है और अल हमदुल्लिलाह ये जिंदा रहेगा। हमने संगठन में टेक्नोलॉजी से लेकर टैक्टिकल बदलाव किए हैं, जो हमें पहले से मजबूत बनाते हैं।’ लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह की शूरा काउंसिल के मेंबर से जुड़े एक कमांडर ने सोर्स के जरिए दैनिक भास्कर से बातचीत की। इजराइल और लेबनान के बीच सीजफायर हुए करीब एक साल हो रहे हैं, लेकिन इजराइल ने अब भी हमले बंद नहीं किए हैं। वो लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को तबाह कर रहा है। पिछले एक साल में हिजबुल्लाह को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। IDF ने 6 अक्टूबर को भी लेबनान में ड्रोन अटैक कर एक कार को निशाना बनाया। इसमें सवार हिजबुल्लाह लीडर हसन अली जमील और उसकी पत्नी मारे गए। घटना का वीडियो भी सामने आया। हसन अली हिजबुल्लाह संगठन के साउथ लेबनान यूनिट से जुड़ा था। वो इजराइल के खिलाफ हुए ताजा हमलों की स्ट्रैटजी में शामिल था। हिजबुल्लाह, लेबनान का शिया मिलिशिया संगठन है। इसे इजराइल, अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। ये 1980 के दशक में लेबनानी सिविल वॉर के दौरान उभरा और तब से इजराइल के खिलाफ कई हिंसक संघर्षों में शामिल रहा है। ये शिया मुस्लिम पॉलिटिकल पार्टी भी है, लेबनानी संसद और सरकार दोनों में इसकी मौजूदगी है। नईम कासिम अभी हिजबुल्लाह का नया लीडर है। इजराइली हमलों में बीते एक साल में हुए नुकसान के बाद अब हिजबुल्लाह किस हाल में है। अब उसके पास कितनी ताकत बची है और उसकी आगे की स्ट्रैटजी क्या है। इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमने अपने सोर्स के जरिए हिजबुल्लाह कमांडर से बात की। पढ़िए पूरी बातचीत… सवाल: पिछला एक साल हिजबुल्लाह और लड़ाकों के लिए कैसा रहा?जवाब: ये हमारे लिए इम्तिहान का साल रहा। हमारे कई लीडर शहीद हो गए, जिनमें हमारे अजीज जनरल सेक्रेटरी सैयद हसन नसरल्लाह भी शामिल हैं। हालांकि हिजबुल्लाह की परंपरा यही है। हर शहादत हमारी ताकत को कम नहीं करती बल्कि नए जोश के साथ हमें आगे बढ़ाती है। इजराइल अगर सोचता है कि हमारे लीडर्स को मारकर, हमारे ठिकाने तबाह कर हमें कमजोर कर देगा, तो वो गलत है। आज हकीकत ये है कि हमारी रॉकेट और ड्रोन कैपेसिटी पहले से ज्यादा मजबूत है। हमारे पास जनता का सपोर्ट भी पहले से ज्यादा है। सवाल: पिछले एक साल में संगठन के स्तर पर हिजबुल्लाह में क्या-क्या बदलाव हुए?जवाब: हमने अपने सैन्य ढांचे में अहम सुधार किए। हमारी यूनिट्स अब पहले से ज्यादा फ्लेक्सिबल हैं। सुरक्षा और तेज जवाबी कार्रवाई में हम पहले से मजबूत हुए हैं। जरूरी फैसले अपने स्तर पर ले सकते हैं। अब किसी भी तरह का दबाव हमें तोड़ नहीं सकता। सवाल: क्या अब भी लेबनान के आम लोग हिजबुल्लाह के साथ हैं, क्योंकि लोगों की नाराजगी की खबरें आई हैं?जवाब: लेबनान संकट के दौर से गुजर रहा है और हिजबुल्लाह हमेशा अपने लोगों के साथ खड़ा है। हमारी सोशल सर्विस, हमारी पॉलिटिकल ताकत और हमारी मौजूदगी लेबनान को स्टेबिलिटी देती है। हमारे दुश्मन चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, हिजबुल्लाह लेबनानी जनता का हिस्सा है और रहेगा। सवाल: आपने पेजर अटैक और इंटेलिजेंस लीक के बाद किस तरह के तकनीकी बदलाव किए?जवाब: हमने जो सबसे बड़ा सबक सीखा, वो ये है कि पारंपरिक तरीके अब पहले की तरह असरदार नहीं रहे। इसलिए हमारे तौर-तरीके पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंशियल हैं और सुरक्षा इंतजाम पहले से मजबूत हैं। हमने दुश्मन का इंटेलिजेंस ट्रैप करने के लिए नई व्यवस्था बनाई है, हालांकि उसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता। बस यही कहूंगा कि अब वो चूक नहीं होगी जो पहले हो गई। जो भी कमियां सामने दिखीं, उसमें हमने सुधार किया है। हम अब सतर्कता और स्ट्रैटजिक पेशेंस पर ज्यादा भरोसा करते हैं। लेबनानी जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सवाल: सीरिया में तख्तापलट के बाद आपका सप्लाई रूट बंद है, फिर हथियार कहां से आ रहे हैं?जवाब: हमारी ताकत सिर्फ बाहरी मदद पर निर्भर नहीं है। हमारी जड़ें यहां की जनता में हैं। हम लोकल सपोर्ट, रीजनल सपोर्ट और अपने नेटवर्क के सहारे खुद को मजबूत करते हैं। हमने वैकल्पिक तरीके तलाशे हैं और उस पर काम कर रहे हैं। सवाल: इजराइल के साथ अगर फिर युद्ध के हालात बनते हैं तो इस बार क्या अलग होगा?जवाब: हर संघर्ष का अनुभव हमें बदल देता है। इस बार हम पहले से ज्यादा तैयार हैं। हमने शहादतें देखी हैं, हमने उनकी कीमतें चुकाई हैं इसलिए हमारी प्राथमिकता यही होगी कि हम जनता के सामने मजबूती दिखाएं। साथ ही इलाके में अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बैठाएं। अब दुश्मन को ये दिखाना होगा कि उन्हें ऐसे किसी भी हमले की भारी कीमत चुकानी होगी। सवाल: आपको सपोर्ट करने वाला ईरान अब पहले जितना मजबूत नहीं रहा, अब सपोर्ट सिस्टम क्या होगा?जवाब: ईरान के साथ हमारे रिश्ते बहुत पुराने हैं, लेकिन हमारा अस्तित्व किसी एक सपोर्ट पर निर्भर नहीं करता है। हमारी पहली जिम्मेदारी अपने लोगों की सुरक्षा है। हम मानते हैं कि हालात तेजी से बदल रहे हैं, लेकिन हमारे पास लेबनान के लोकल लोगों का सपोर्ट है और यही बात हमें मजबूती देती है। हमने हमेशा दुनिया और आस-पास के हालात को देखते हुए फैसले लिए हैं ताकि हमारा मिशन जारी रहे। हमें उम्मीद है कि इंशाअल्लाह एक दिन हमारा मिशन जरूर पूरा होगा। हिजबुल्लाह कमजोर ज़रूर पड़ा है, लेकिन खत्म नहीं हुआ हिजबुल्लाह कमांडर के दावे जानने के बाद हमने इसे लेकर एक्सपर्ट की भी राय ली। काउंटर टेरर एक्सपर्ट कबीर तनेजा ORF में डिप्टी डायरेक्टर हैं। उनकी मिडिल ईस्ट पर मजबूत पकड़ है। वे कहते हैं, ‘इजराइल और लेबनान के बीच मतभेद चलते रहते हैं। साउथ लेबनान में कोशिशें हो रही हैं कि हिजबुल्लाह को हटाया जाए और लेबनान की ऑफिशियल आर्मी तैनात की जाए।‘ ‘लेबनानी आर्मी काफी कमजोर है, लेकिन उसके पास अमेरिका और फ्रांस का सपोर्ट है। वो आर्मी को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं, ताकि देश में आर्मी की पकड़ मजबूत हो और हिजबुल्लाह कमजोर पड़े।‘ इजराइल ने कहा है कि अगर लेबनानी आर्मी का ये अभियान सफल रहा तो वो लेबनान से अपनी फोर्सेज वापस बुलाना शुरू करेगा। कबीर बताते हैं, नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह काफी कमजोर पड़ गया है, क्योंकि शुरू से उसी की लीडरशिप में संगठन आगे बढ़ा था।‘ ‘ईरान की लीडरशिप की 3-4 बार हिजबुल्लाह के नेताओं से मुलाकात हो चुकी है। जब नसरल्लाह की मौत हुई, तब भी उसके साथ ईरानी सेना की विंग IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के लोग शामिल थे। ईरान और हिजबुल्लाह के रिश्ते बहुत मजबूत रहे हैं। ईरान कभी नहीं चाहेगा कि इसमें कोई कमी आए।‘ ‘ईरान हमेशा हिजबुल्लाह को राजनीतिक तौर पर मजबूत रखने की कोशिश करेगा ताकि वहां की सरकार में उसकी अच्छी पकड़ बनी रहे।‘ ‘दरअसल, लेबनान के प्रेसिडेंट जोसेफ औन को अमेरिका और सऊदी अरब का सपोर्ट हासिल है। जोसेफ का रुख हमेशा ईरान के खिलाफ रहा है। मुझे लगता है कि हिजबुल्लाह की मिलिट्री कैपेसिटी बढ़ने से ज्यादा नजर अभी राजनीतिक उठापटक पर रखनी चाहिए, क्योंकि अब हिजबुल्लाह को यहां की सियासत से उम्मीद है।‘ हिजबुल्लाह के पास अब भी मिलिट्री पावर, बस स्ट्रैटजी बदलीदैनिक भास्कर ने सीरिया में रहने वाले जर्नलिस्ट स्टीवन शाहीयओउने से भी बात की। स्टीवन ने मिडिल ईस्ट के देशों में लंबे समय तक रिपोर्टिंग की है: सवाल: क्या इजराइल और लेबनान के बीच संघर्ष फिर तेज हो रहा है, साउथ लेबनान से हमलों की खबरें आ रही हैं?जवाब: इजराइल पहले दिन से ही सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। वो तकरीबन हर दिन लेबनान में बमबारी कर रहा है। दूसरी तरफ लेबनान में हिजबुल्लाह अब ऑपरेशन में फेल साबित हो रहा है। अमेरिका ने ये सीजफायर करवाया था, अब उसे ही इस मामले में मध्यस्थता करनी चाहिए, लेकिन अमेरिका चुप है। सवाल: नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह के अंदर क्या बदलाव हुए हैं?जवाब: हिजबुल्लाह की लीडरशिप और राजनीति में बड़े पैमाने पर बदलाव आया है। कई नए लोगों को अहम पदों पर नियुक्त किया गया है। मुझे एक कमांडर ने बताया कि मिलिट्री के स्तर पर पूरा स्ट्रक्चर ही बदल दिया गया है। उन्होंने इजराइल के साथ युद्ध लड़ने की रणनीति में भी बदलाव कर लिया है। हिजबुल्लाह ने अपने कई नेता खोए हैं, इसलिए इस बार वो नई रणनीति पर काम कर रहा है, जिससे उसे कम नुकसान हो। सवाल: पेजर हमलों के बाद हिजबुल्लाह ने तकनीकी तौर पर खुद को कितना मजबूत किया है?जवाब: पेजर अटैक ने तकनीकी तौर पर हिजबुल्लाह को हिलाकर रख दिया था। संगठन टेक्नोलॉजी में कितना कमजोर है, ये सबके सामने आ गया था। अब उसने अपने कम्युनिकेशन सिस्टम पर तगड़ा काम किया है। हिजबुल्लाह ने पिछले युद्ध से सीख ली है और अब अपनी खामियों को ठीक कर रहा है। सवाल: ईरान की स्थिति कमजोर होने और सीरिया में तख्तापलट के बाद हिजबुल्लाह की कमांड में क्या फर्क आया है?जवाब: अमेरिका ने भी हिजबुल्लाह पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। ईरान पर भी इसी तरह के प्रतिबंध रहे हैं, लेकिन वो अब भी लड़ रहा है। हिजबुल्लाह एक लड़ाका संगठन है और उनकी लड़ाई का लक्ष्य साफ है कि उन्हें लेबनान की जमीन खाली करवानी है। उनकी मौजूदगी आधे से ज्यादा लेबनान के हिस्से पर है। हिजबुल्लाह के पास अब भी उतनी ही मिलिट्री पावर है जितनी पहले थी बस अब उसकी स्ट्रैटजी बदली है। हिजबुल्लाह लेबनान की जमीन इजराइली कब्जे से छुड़ाने के लिए लड़ रहा है। ये करके वो जनता का समर्थन हासिल करना चाहता है। आप हिजबुल्लाह को पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते हैं, ये इजराइल भी जानता है। सवाल: नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह में लीडरशिप को लेकर कैसी पाबंदियां हैं?जवाब: हिजबुल्लाह को नसरल्लाह के नेतृत्व में साउथ लेबनान को इजराइली कब्जे से आजाद कराने के लिए जाना जाता है। इसी वजह से हिजबुल्लाह लेबनान के अंदर मशहूर भी हुआ था। अब वो फिर से इसी लक्ष्य पर फोकस कर रहे हैं कि इजराइल को पीछे करके कैसे अपने लोगों का दिल जीता जाए। अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हिजबुल्लाह पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। ये पाबंदियां 25 साल से हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। मेरा ऐसा मानना है कि प्रतिबंध रफ्तार को रोक सकते हैं लेकिन बदलाव को नहीं रोक सकते। सवाल: लेबनान में हिजबुल्लाह ने अपनी पॉलिटिकल विंग और मिलिट्री ऑपरेशन के बीच कैसे बैलेंस बनाया है?जवाब: हिजबुल्लाह को मिलिट्री और पॉलिटिकल विंग में बांटा नहीं जा सकता, दोनों मिले हुए हैं। सीजफायर के बाद से हिजबुल्लाह ने कोई मिलिट्री ऑपरेशन अंजाम नहीं दिया है। नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह को लेबनान में लोगों का समर्थन और ज्यादा हासिल हुआ है। ...........................ये खबर भी पढ़ें तालिबान और भारत साथ, पाकिस्तान क्यों घबराया 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद से साउथ एशिया की राजनीति काफी बदल रही है। पिछले कुछ सालों में चीन की मदद से पाकिस्तान ने खुद को बेहतर किया है। लिहाजा भारत, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति पर काम कर रहा है। अब अफगानिस्तान के करीब आने से साउथ एशिया में भारत की स्थिति मजबूत होगी।' अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के भारत दौरे को तुर्किये की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ओमैर अनस काफी उम्मीदों भरा बता रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 12 Oct 2025 4:00 am

सीमा पर धमाके, गोलाबारी जारी! अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। कुर्रम बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में कई चौकियों पर कब्जे की खबरें सामने आ रही हैं।

प्रातःकाल 12 Oct 2025 2:20 am

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आणि हवामान बदल; एक परिवर्तनकारी युती

AI हे हवामान बदलाच्या गुंतागुंतीच्या डेटाचे विश्लेषण करण्यासाठी एक शक्तिशाली साधन आहे.यामुळे भविष्यातील संकटांची भाकिती करणे, पुनर्नवीकरणीय ऊर्जा व्यवस्थापन सुधारणे आणि प्रभावी उपाययोजना राबवणे शक्य होते.

प्रातःकाल 12 Oct 2025 1:50 am

Bihar Election 2025 से पहले VIP प्रमुख के तेवर हुए तल्ख; अब टूटेगा महागठबंधन

Bihar Election 2025 से पहले VIP प्रमुख मुकेश सहनी के बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 14 नवंबर को ऐसी सरकार बनेगी, जहां हर वर्ग को उसका हक और सम्मान मिलेगा।

प्रातःकाल 12 Oct 2025 12:22 am

SIES कॉलेज में गूंजा मराठी अभिजात भाषा सप्ताह, छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह!

एस.आई.ई.एस. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में 3 से 9 नवंबर तक ‘मराठी अभिजात भाषा सप्ताह’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में मराठी भाषा और संस्कृति के प्रति गर्व तथा जागरूकता बढ़ाना रहा।

प्रातःकाल 11 Oct 2025 10:51 pm

रामभद्राचार्य के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो हटाएं मेटा, गूगल : इलाहाबाद हाईकोर्ट

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने जगतगुरु स्वामी राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति स्वामी राम भद्राचार्य के खिलाफ एक यू ट्यूब चैनल और अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर चलने वाले कथित आपत्तिजनक वीडियो को 48 घंटे में हटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक और गूगल एलएलसी को […] The post रामभद्राचार्य के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो हटाएं मेटा, गूगल : इलाहाबाद हाईकोर्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 10:51 pm

बिहार चुनाव में सीट बंटवारे के लिए NDA की दिनभर चली बैठकें बेनतीजा

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दलों के बीच शनिवार को पूरे दिन चली बैठकें देर शाम तक बेनतीजा रही। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राजग गठबंधन में सीट बंटवारे की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी को दी है। भाजपा राजग के सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे […] The post बिहार चुनाव में सीट बंटवारे के लिए NDA की दिनभर चली बैठकें बेनतीजा appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 10:43 pm

गर्लफ्रेंड बनने से इनकार करने पर एआई से बनी अश्लील तस्वीरें की वायरल

मुंबई। मुंबई शहर की पुलिस ने पालघर के एक युवक को सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट (एआई) की मदद से बनाई गई एक युवती की अश्लील तस्वीरें प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक ने ये हरकत इसलिए की क्योंकि पीड़िता ने उसका प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था। […] The post गर्लफ्रेंड बनने से इनकार करने पर एआई से बनी अश्लील तस्वीरें की वायरल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 10:36 pm

विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ अजमेर विभाग की बैठक

अजमेर। विश्व हिंदू परिषद भाग विधि प्रकोष्ठ की एकदिवसीय बैठक शनिवार को परिषद कार्यालय में हुई। इस दौरान अजमेर महानगर विधि प्रकोष्ठ की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह राजपुरोहित, प्रान्त सह संयोजक एडवोकेट शशि प्रकाश इंदोरिया तथा एडवोकेट राजकुमार शर्मा ने अधिवक्ताओं को विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ की आवश्यकता, […] The post विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ अजमेर विभाग की बैठक appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 10:24 pm

युवा शक्ति के संकल्प से ही साकार होगा विकसित भारत का स्वप्न : उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा

चित्रकला प्रतियोगिता में झलका आत्मनिर्भर और विकसित भारत का विज़न अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की शहर इकाई की ओर से गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शनिवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. बैरवा ने चित्रकला प्रतियोगिता […] The post युवा शक्ति के संकल्प से ही साकार होगा विकसित भारत का स्वप्न : उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 9:47 pm

मेरी भारत यात्रा से पाकिस्तान में बेचैनी, भारत से रिश्ते होंगे और मजबूत : अमीर खान मुत्ताकी

देवबंद (सहारनपुर)। देवबंदी विचारधारा मानने वाले अफगानिस्तान के युवा विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने शनिवार को स्वीकार किया कि उनकी भारत यात्रा से पाकिस्तान हुक्मरान में जबरदस्त बेचैनी है। देवबंदी विचारधारा के शिक्षण केंद्र दारुल उलूम के अतिथि गृह में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारत और अफगानिस्तान के संबंध ऐतिहासिक और हजारों साल […] The post मेरी भारत यात्रा से पाकिस्तान में बेचैनी, भारत से रिश्ते होंगे और मजबूत : अमीर खान मुत्ताकी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 9:33 pm