SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

22    C

वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश चौहान ने भी अध्यक्ष पद के लिए पेश की दावेदारी

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक अशोक तंवर के समक्ष कांग्रेस शहर अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश चौहान ने भी दावेदारी पेश की है। चौहान रविवार को सर्किट हाउस में माली सैनी समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ तंवर से मिले तथा उन्हें पार्टी में विभिन्न संगठनात्मक पदों पर रहने के दौरान […] The post वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश चौहान ने भी अध्यक्ष पद के लिए पेश की दावेदारी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 11:59 pm

मध्यप्रदेश सरकार ने दवा सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए, छिंदवाड़ा घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश

मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन की समीक्षा की। छिंदवाड़ा घटना में कार्रवाई, संदिग्ध सिरपों की जांच, कोडीन युक्त दवाओं पर नियंत्रण और औषधि निगरानी ढांचे के उन्नयन के महत्वपूर्ण फैसले।

डेली हिंदी न्‍यूज़ 12 Oct 2025 11:40 pm

भारत की बेटियों ने 1 ओवर पहले बनवा दिए 331 रन, ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीती

AUSvsINDकप्तान एलिसा हीली की 142 रन की मैराथन पारी और अनाबेल सदरलैंड के पांच विकेट के दम पर आस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रविवार को भारत को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल की उसकी राह मुश्किल कर दी।जीत के लिये 331 के रिकॉर्ड लक्ष्य को हीली की पारी ने आसान बना दिया जिन्होंने 107 गेंद में 21 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 142 रन बनाये और एलिसे पैरी ने चोट के कारण मैदान छोड़ने के बाद वापसी करके स्नेह राणा को छक्का लगाकर एक ओवर बाकी रहते टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले महिला विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड भी आस्ट्रेलिया के नाम था जब उसने 2022 में भारत के ही खिलाफ आकलैंड में 278 रन का लक्ष्य हासिल किया था। सात बार की चैम्पियन आस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे क्रिकेट में पहली बार तीन सौ से अधिक के लक्ष्य का पीछा करके कामयाबी हासिल की है। इससे पहले फॉर्म में लौटी स्मृति मंधाना (80) और प्रतिका रावल (75) के बीच पहले विकेट की 155 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर 330 रन बनाया हालांकि सदरलैंड ने पांच विकेट चटकाकर मेजबान पारी को सात गेंद पहले ही समेट दिया। भारत ने आखिरी छह विकेट 36 रन के भीतर गंवा दिये जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत को अब सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये इंग्लैंड , न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अगले तीनों मैच जीतने के अलावा बाकी मैचों के परिणाम भी अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी । पिछले तीन मैचों में नाकाम रहा भारत का शीर्षक्रम इस अहम मुकाबले में अपेक्षाओं पर खरा उतरा और लगभग खचाखच एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा हरलीन देयोल (38),जेमिमा रौड्रिग्स (33) और रिचा घोष (32) ने भी उपयोगी पारियां खेली। निचले क्रम से हालांकि इस बार कोई योगदान नहीं मिल सका और आखिरी छह विकेट 36 रन पर गिरने से भारतीय पारी 48.5 ओवर में खत्म हो गई। सदरलैंड ने 9.5 ओवर में 40 रन बनाकर पांच विकेट लिये जबकि दस ओवर में 75 रन देने वाली बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू ने तीन विकेट चटकाये। एक कैलेंडर वर्ष में महिला क्रिकेट में 1000 या अधिक रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनी स्मृति ने आठवें ओवर में मोलिनू को एक छक्का और दो चौके जड़ने के साथ इस आंकड़े को छुआ । उन्हें इस मैच से पहले एक हजार वनडे रन पूरे करने के लिये 18 रन की जरूरत थी। उन्होंने आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का 28 साल पुराना एक वर्ष में 970 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। अपनी पारी में 66 गेंदों का सामना करके नौ चौके और तीन छक्के जड़ने वाली स्मृति ने वनडे क्रिकेट में पांच हजार रन भी पूरे कर लिये और यह कमाल करने वाली वह दुनिया की पांचवीं और मिताली राज के बाद भारत की दूसरी बल्लेबाज बन गई। उनकी पारी को हालांकि हीली ने बेनूर कर दिया जिन्होंने बतौर कप्तान पहला और कैरियर का छठा वनडे शतक लगाया । वह 39वें ओवर में आउट हुई जब आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 67 गेंद में 66 रन की जरूरत थी। इसके बाद एशले गार्डनर (46 गेंद में 45) और पैरी ने आस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचाया। पैरी को 32 के स्कोर पर फिटनेस कारणों से मैदान से जाना पड़ा था लेकिन वह आखिर में बल्लेबाजी के लिये उतरी और फिनिशर की भूमिका निभाई।भारत के लिये स्थानीय स्टार स्पिनर श्री चरणी सबसे कामयाब गेंदबाज रही जिन्होंने दस ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले। हीली और फीबी लिचफील्ड ने ठोस शुरूआत करते हुए भारतीय तेज गेंदबाजों की ढीली गेंदों को नसीहत देकर आसानी से रन बनाये। आस्ट्रेलिया के 50 रन 44 गेंद में ही बन गए थे और लिचफील्ड ने दसवें ओवर में अमनजोत कौर को चार चौके जड़कर दबाव बन दिया। वह जब 35 रन पर थी तब अमनजोत की गेंद पर विकेट के पीछे रिचा ने स्टम्पिंग का आसान मौका गंवाया। गेंदबाजों को सफलता नहीं मिलती देख कप्तान हरमनप्रीत ने 12वें ओवर में स्थानीय स्टार स्पिनर श्री चरणी को गेंद सौंपी जिसने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा। उन्हें रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में लिचफील्ड ने बैकवर्ड प्वाइंट पर स्नेह राणा को कैच थमा दिया। आस्ट्रेलिया का पहला विकेट 85 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद हीली ने अनुभवी एलिसे पैरी के साथ 69 रन की साझेदारी करके आस्ट्रेलिया का दबदबा बनाये रखा। पैरी को 24वें ओवर में मैदान छोड़ना पड़ा जब श्रीचरणी की गेंद का सामना करते हुए उन्हें अचानक फिजियो की मदद लेनी पड़ी और आगे वह खेल नहीं सकीं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शतक जमाकर टीम को संकट से निकालने वाली बेथ मूनी चार रन बनाकर आउट हो गई । दीप्ति शर्मा की गेंद पर जेमिमा ने बायें ओर डाइव लगाकर उनका बेहतरीन कैच लपका। वहीं अनाबेल को श्रीचरणी ने खाता भी खोलने का मौका नही देकर बोल्ड कर दिया। आस्ट्रेलिया का स्कोर 28वें ओवर में तीन विकेट पर 170 रन था। हीली ने दूसरे छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए 32वें ओवर में राणा की धुनाई करके 16 रन निकाले। उन्होंने चौका जड़ने के बाद एक रन लेकर शतक (84 गेंद में 15 चौके और एक छक्का ) पूरा किया और आखिरी गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाकर डीप मिडविकेट में छक्का जड़कर आस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे किये। भारत को स्मृति और प्रतिका ने दमदार शुरूआत दी। पहले तीन मैचों में 54 रन ही बना सकी स्मृति ने पहले ही ओवर में किम गार्थ को कवर ड्राइव पर चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे । वहीं दूसरे छोर पर प्रतिका ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए चौथे ओवर में मेगान शूट को मिड आन पर और अगले ओवर में गार्थ को मिडविकेट पर चौका लगाया। इस मैच में जॉर्जिया वेयरहेम की जगह खेल रही मोलिनू को आठवें ओवर में स्मृति ने लांग आन के ऊपर दर्शनीय छक्का जड़ने के अलावा दो चौके भी लगाये। भारत की दोनों बल्लेबाजों ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के साथ फील्डरों पर भी दबाव बनाये रखा। नौवें ओवर में प्रतिका ने गार्डनर की गेंद पर हवाई शॉट खेला लेकिन अपने दाहिनी ओर डाइव लगाकर भी ताहलिया मैकग्रा गेंद लपक नहीं सकी। अगली गेंद पर दिल्ली की इस बल्लेबाज ने लांग आन पर छक्का लगाया। गार्डनर को स्मृति ने भी 16वें ओवर में कवर और प्वाइंट के बीच में से दो चौके जड़े और टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक 46 गेंदों में पूरा किया। प्रतिका ने भी 22वें ओवर में शूट को लगातार दो चौके लगाकर आस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली की चिंता बढा दी। स्मृति ने 24वें ओवर में मैकग्रा को प्वाइंट के ऊपर से ऊंचा शॉट खेला और सीमारेखा पर खड़ी एलिसे पैरी ने गेंद को पकड़ भी लिया था लेकिन संतुलन नहीं बना सकी और सीमारेखा पार करके गेंद उनके हाथ से छूट गई। काफी महंगी साबित हो रही मोलिनू पर भरोसा बरकरार रखते हुए हीली ने उनसे गेंदबाजी कराना जारी रखा और आखिर स्म/ति को आउट करके उन्होंने इस साझेदारी को तोड़ा। भारत का पहला विकेट 25वें ओवर में गिरा जब मोलिनू ने स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास कर रही स्मृति को डीप मिडविकेट पर फीबी लिचफील्ड के हाथों लपकवाया। नयी बल्लेबाज हरलीन देयोल ने मोलिनू को लांग आफ पर छक्का लगाकर दबाव कम किया और अपने वनडे कैरियर के एक हजार रन भी पूरे किये।दूसरे छोर पर इत्मीनान से खेल रही प्रतिका का संयम टूटा और अनाबेल सदरलैंड की गेंद पर 31वें ओवर में उन्होंने खराब पूल शॉट खेला जिसे सीमारेखा पर खड़ी पैरी ने लपक लिया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 विश्व कप के सेमीफाइनल में 115 गेंद में 171 रन बनाकर भारत को यादगार जीत दिलाने वाली कप्तान हरमनप्रीत ने 35वें ओवर में शूट को दो चौके लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिये। लग रहा था कि पहले तीन मैचों में खामोश रहा हरमनप्रीत का बल्ला उनकी पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ चलेगा लेकिन अच्छी शुरूआत को वह फिर बड़ी पारी में नहीं बदल सकी। वह 17 गेंद में 22 रन बनाकर शूट की गेंद पर मोलिनू को कैच देकर लौटी। अगले ही ओवर में मोलिनू ने देयोल (42 गेंद में 38 रन ) को आउट करके भारत को लगातार दूसरा झटका दिया। इससे पहले टूर्नामेंट में तीन में से दो मैचों में खाता भी नहीं खोल सकी जेमिमा रौड्रिग्स ने आते ही शूट को चौका जड़ा। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठवें नंबर पर 94 रन की यादगार पारी खेलने वाली रिचा घोष खुशकिस्मत रही कि शूट की गेंद पर लिचफील्ड दौड़ते हुए मिड आफ पर उनका कैच नहीं लपक सकी। रिचा ने अलाना किंग को डीप स्क्वेयर लेग पर और 41वें ओवर में मैकग्रा को लांग आफ पर जबर्दस्त छक्का लगाया। उन्होंने सदरलैंड को 43वें ओवर में चौका लगाकर रौड्रिग्स के साथ 30 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी की । वह हालांकि एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लांग आन पर कैच दे बैठी। उन्होंने 22 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से उपयोगी 32 रन बनाये। अमनजोत कौर ने आते ही मोलिनू को चौका और फिर दो रन लेकर भारत के 300 रन पूरे किये।रौड्रिग्स 21 गेंद में 33 रन बनाकर सदरलैंड का तीसरा शिकार बनी और धीमी गेंद पर चकमा खाकर मिडआफ पर बेथ मूनी को कैच थमा दिया।

वेब दुनिया 12 Oct 2025 11:27 pm

सब मिलकर संगठन सर्जन अभियान को सफल बनाएं : अशोक तंवर

कांग्रेस उत्तर विधानसभा ब्लॉक बी संगठन सृजन अभियान बैठक कांग्रेस शहर अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हुए धर्मेंद्र राठौड़ अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक अशोक तंवर के मुख्य आतिथ्य तथा आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के सान्निध्य में कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी की ओर से संगठन सृजन अभियान की […] The post सब मिलकर संगठन सर्जन अभियान को सफल बनाएं : अशोक तंवर appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 5:34 pm

कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, आलिया भट्ट को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड

अहमदाबाद। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। शनिवार की रात 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन अहमदाबाद में हुआ। इस अवॉर्ड को शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल ने मिलकर होस्ट किया। फिल्मफेयर अवॉर्ड इवेंट में सबसे […] The post कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, आलिया भट्ट को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 5:14 pm

अफगानिस्तान ने रातभर चले सैन्य अभियान में 58 पाकिस्तानी जवान मार गिराए

काबुल। अफगानिस्तान के डूरंड रेखा पर रातभर चले अफगान सैन्य कार्रवाई में 58 पाकिस्तान के जवान मारे गए हैं। अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात की सेनाओं ने शनिवार रात विवादित डूरंड रेखा के पास कई अफगान प्रांतों में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। टोलो न्यूज के मुताबिक अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने […] The post अफगानिस्तान ने रातभर चले सैन्य अभियान में 58 पाकिस्तानी जवान मार गिराए appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 5:02 pm

लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप हुए मुखर, बढ़ सकती हैं चुनाव में राजद की कठिनाइयां

पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक्स पर अनफॉलो कर दिया है और इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यादव कहीं राजद के बागी उम्मीदवारों को शह देकर […] The post लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप हुए मुखर, बढ़ सकती हैं चुनाव में राजद की कठिनाइयां appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 4:48 pm

दिलजीत दोसांझ के बाद एक और एक्टर ने किया 'नो एंट्री 2' से Exit, फिर उलझी बोनी कपूर की फिल्म!

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की फिल्म 'नो एंट्री' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। बीते काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल 'नो एंट्री 2' को लेकर चर्चा चल रही है। हालांकि इस फिल्म पर ग्रहण चल रहा है। मेकर्स ने बड़ी मुश्किल से फिल्म की कास्टिंग फाइनल की गई थी। 'नो एंट्री 2' में लीड रोल में अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन को साइन किया गया था। लेकिन बीते दिनों खबर आई कि दिलजीत दोसांझ ने फिल्म छोड़ दी है। अब एक और एक्टर ने 'नो एंट्री 2' से किनारा कर लिया है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार दिलजीत दोसांझ के बाद वरुण धवन ने भी 'नो एंट्री 2' से किनारा कर लिया है। वरुण धवन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और उनके पास डेट्स की प्रॉब्लम है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि वरुण धवन नो एंट्री 2 के लिए काफी एक्साइटेड थे, लेकिन दिलजीत दोसांझ के फिल्म से बाहर होने के बाद चीजें बदल गई और उलझ भी गई। फिलहाल वरुण की डेट्स भेड़िया 2 के लिए रिजर्व हैं। कोशिश की जा रही है कि उनके साथ डेट्स को लेकर चल रहे इश्यू को सॉल्व किया जाए। हालांकि वरुण धवन के 'नो एंट्री 2' से बाहर होने को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। 'नो एंट्री 2' को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे, जबकि बोनी कपूर प्रोड्यूसर हैं।

वेब दुनिया 12 Oct 2025 3:04 pm

ICC Women WC में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

INDvsAUS आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्वकप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कीपर कप्तान एलिसा हीली ने भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एलिसा हीली ने कहा कि कल रात तिरुवनंतपुरम के एसीए . वीडीसीए स्टेडियम में बारिश हुई थी जिसके कारण गेंदबाजों को संभावित शुरुआती फायदा मिल जाए। वहीं शाम के वक्त संभावित ओस आने से बल्लेबाजी आसान हो सकती है। Alyssa Healy has won the toss & Australia will bowl first Australia - Sophie Molineux comes in for Georgia Wareham. India - Unchanged playing XI Catch the LIVE action https://t.co/qAoZd44TEs #CWC25 #INDvAUS | LIVE NOW on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/1EJLpAIEOP — Star Sports (@StarSportsIndia) October 12, 2025 ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक बदलाव करते हुए बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिन्यु को जॉर्जिया वेयरहैम की जगह शामिल किया है। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं है। भारत की महिलाओं की Playing XI: प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी। ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं की Playing XI : एलिसा हीली (कप्तान), एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, एलेना किंग, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिन्यु, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शूट, अनाबेल सदरलैंड।

वेब दुनिया 12 Oct 2025 2:51 pm

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी (Video)

INDvsAUS आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्वकप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कीपर कप्तान एलिसा हीली ने भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एलिसा हीली ने कहा कि कल रात तिरुवनंतपुरम के एसीए . वीडीसीए स्टेडियम में बारिश हुई थी जिसके कारण गेंदबाजों को संभावित शुरुआती फायदा मिल जाए। वहीं शाम के वक्त संभावित ओस आने से बल्लेबाजी आसान हो सकती है। A look at #TeamIndia 's Playing XI ???? An unchanged team for #INDvAUS ???? Updates ▶ https://t.co/VP5FlL3pWw #WomenInBlue | #CWC25 pic.twitter.com/Wp79TTw7Xj — BCCI Women (@BCCIWomen) October 12, 2025 ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक बदलाव करते हुए बाएं हाथ की स्पिनर मोलिनुक्स को गैरेहम की जगह शामिल किया है। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

वेब दुनिया 12 Oct 2025 2:51 pm

पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की 13वीं पर परिवार में विवाद, बेटे-बेटी ने छपवाए अलग-अलग कार्ड

वाराणसी। पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के दो अक्टूबर को निधन होने के बाद उनके परिवार में विवाद शुरू हो गया है। अंतिम संस्कार के बाद अब तेरहवीं संस्कार को लेकर बेटे और बेटी के बीच नया विवाद सामने आया है। पंडित छन्नूलाल मिश्र की तेरहवीं 14 अक्टूबर को होनी है और बेटे रामकुमार मिश्र […] The post पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की 13वीं पर परिवार में विवाद, बेटे-बेटी ने छपवाए अलग-अलग कार्ड appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 2:14 pm

बागपत में मौलाना के परिवार की हत्या में शामिल दो नाबालिग अरेस्ट

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा व तेज धारदार हथियार छुरी को बरामद किया है। दोनों आरोपी मौलवी से तालीम लेते थे और मौलवी की पिटाई से नाराज होकर […] The post बागपत में मौलाना के परिवार की हत्या में शामिल दो नाबालिग अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 12:52 pm

लखनऊ में नाबालिग किशोरी से गैंगरेप, एक आरोपी मुठभेड़ में घायल, दूसरा अरेस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में शनिवार को नाबालिग किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल होने बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे साथी को हरौनी रेलवे प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी […] The post लखनऊ में नाबालिग किशोरी से गैंगरेप, एक आरोपी मुठभेड़ में घायल, दूसरा अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 12:43 pm

नीलकंठ कंपनी की महिला बाउंसरों की युवक से मारपीट का वीडियो वायरल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित कुसमुंडा क्षेत्र की आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर रविवार को महिला बाउंसरों का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक युवक के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की करती दिखाई दे रही हैं। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान समीर पटेल के […] The post नीलकंठ कंपनी की महिला बाउंसरों की युवक से मारपीट का वीडियो वायरल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 12:33 pm

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा षड्यंत्र विफल, 30 किलो आईईडी जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों नारायणपुर, धमतरी व दंतेवाड़ा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों ने 30 किलो से अधिक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद और नष्ट कर बड़े हादसे को टाल दिया। वहीं बीजापुर में आईईडी हमले में एक जवान घायल हो गया। नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने कोहकामेटा थाना क्षेत्र […] The post छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा षड्यंत्र विफल, 30 किलो आईईडी जब्त appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 12 Oct 2025 7:40 am

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (12 अक्टूबर, 2025)

मेष (Aries) Today Horoscope Rashifal 12 October 2025 : करियर: आज नौकरी या वर्कप्लेस की समस्या से रूबरू होना पड़ेगा। लव: रिश्तों में प्यार और समझ बढ़ेगी। धन: व्यापार में नए अवसर मिलेंगे। आर्थिक लाभ संभव है। स्वास्थ्य: ट्रेवलिंग के दौरान सेहत का ध्यान रखें। उपाय: हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएं। ALSO READ: Diwali 2025 kab hai: दिवाली 20 अक्टूबर या 21 अक्टूबर, कब करें लक्ष्मी पूजा? वृषभ (Taurus) करियर: काम में मन लगेगा, सफलता मिलेगी। लव: परिवार के साथ समय बिताएं। प्रेम जीवन ठीक रहेगा। धन: खर्चों पर नियंत्रण रखें। अप्रत्याशित खर्च से आर्थिक बजट गड़बड़ा सकता है। स्वास्थ्य: माता की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। उपाय: शुक्रवार को मां लक्ष्मी को सफेद फूल अर्पित करें। मिथुन (Gemini) करियर: नई सोच से काम बनेगा। कार्यक्षेत्र में हाई एनर्जी एन्वॉयरमेंट से सफलता मिलेगी। लव: साथी के साथ मेलजोल बढ़ेगा। सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। धन: आपको आज धन निवेश के अच्छे मौके मिलेंगे। स्वास्थ्य: गले में हल्की समस्या हो सकती है। उपाय: तुलसी के पौधे को जल दें। कर्क (Cancer) करियर: नौकरी में नोकझोंक हो सकती है, चिंता तथा तनाव रहेंगे। लव: प्रेम जीवन में खुशियां आएंगी। धन: व्यावसायिक यात्रा आज सफल रहेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्वास्थ्य: नींद पूरी करें। पाचन ठीक रहेगा। सेहत को लेकर सचेत रहे। उपाय: चावल का दान करें। सिंह (Leo) करियर: नेतृत्व कौशल बढ़ेगा। अधिक मेहनत से अच्छी सफलता मिलेगी। लव: रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। संवाद बनाए रखें। धन: लाभ के योग हैं। कारोबार में नई योजना का तत्काल लाभ मिलने से प्रसन्न होंगे। स्वास्थ्य: घर के परिवारजन का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। उपाय: पितृओं को जल अर्पित करें। कन्या (Virgo) करियर: कार्य में बाधाएं आ सकती हैं। किसी बाहरी व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। लव: लव संबंधों में अचानक समस्या आ सकती है। धन: बढ़ते घरेलू खर्चों पर ध्यान दें। धन की कमी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य: त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है। स्वास्थ्‍य का पाया आज कमजोर रहेगा। उपाय: दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें। तुला (Libra) करियर: नौकरीपेशा को वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा। लव: प्रेम संबंध मजबूत होंगे। जीवनसाथी पर आपसी मेहरबानी रहेगी। धन: धन लाभ होगा। पर अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। स्वास्थ्य: कमर दर्द से बचें। ब्लड प्रेशर का ध्यान रखें। उपाय: सफेद वस्त्र दान करें। वृश्चिक (Scorpio) करियर: अपनी एकाग्रता से पेशेवर मोर्चे पर बेहतर काम करेंगे। बातचीत में संयम बरतें। लव: भरोसे में कमी हो सकती है। धन: अनावश्यक खर्च से बचें। ऋण चुकाने का इंतजाम हो पाएगा। स्वास्थ्य: वाहन संभलकर चलाएं, दुर्घटना से बचें। उपाय: शिवलिंग पर जल अर्पित करें। ALSO READ: Kartik Month 2025: कार्तिक मास में कीजिए तुलसी के महाउपाय, मिलेंगे चमत्कारी परिणाम बदल जाएगी किस्मत धनु (Sagittarius) करियर: नौकरी में नए अवसर मिलेंगे। अच्छे सैलरी पैकेज की वजह से बचत कर पाएंगे। लव: प्रेम जीवन सुखद रहेगा। प्रेमी के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। धन: धन का निवेश आज लाभदायक रहेगा। स्वास्थ्य: पाचन में समस्या हो सकती है। सेहत पर ध्यान दें। उपाय: गाय को हरी घास खिलाएं। मकर (Capricorn) करियर: प्रोफेशनल क्षेत्र में आपके डेडिकेशन की सराहना होगी। लव: परिवार में शांति बनी रहेगी। आपके रिश्ते में प्यार की भावना बढ़ सकती है। धन: व्यवसाय में लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कर्ज से मुक्ति होगी। स्वास्थ्य: माता के जोड़ों के दर्द का ध्यान रखें। उपाय: पीले रंग के कपड़े पहनें। कुंभ (Aquarius) करियर: कार्यस्थल पर मेहनत से सफलता मिलेगी। रचनात्मकता का लाभ मिलेगा। लव: पुराने रिश्ते मजबूत होंगे। आज घर-बाहर सुख-शांति बनी रहेंगे। धन: आय बढ़ेगी। प्रॉपर्टी संबंधी किसी बड़े डिसीजन में फैमिली को साथ रखें। स्वास्थ्य: थकान हो सकती है। हेल्थ प्रॉब्लम्स को लेकर परेशान होंगे। उपाय: देवी दुर्गा को लाल चुनरी भेंट करें। मीन (Pisces) करियर: नौकरीपेशा दिनचर्या से हटकर आज छुट्टी का आनंद लेंगे। लव: भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे। अपनों के साथ वैकेशन की प्लानिंग करेंगे। धन: कारोबारी सफलता भरा जीवन जीएंगे। रुका पैसा वापस मिलेगा। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। खान-पान में लापरवाही न करें। उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें। ALSO READ: Diwali 2025: धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, अन्नकूट, गोवर्धन और भाई दूज की पूजा के शुभ मुहूर्त

वेब दुनिया 12 Oct 2025 7:03 am

देश दुनिया की लाइव खबरें 12 अक्टूबर 2025 | Aaj Tak Live

दिन भर की खबरें 12 अक्टूबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..

हस्तक्षेप 12 Oct 2025 6:00 am

संडे जज्बात-फौजी विधवा की 8 साल के देवर से शादी:मैं मेजर जनरल थी, उसकी बात सुनकर कांप गई; मन करता है कैसे भी उससे मिल लूं

मैं रिटायर्ड मेजर जनरल मुक्ति शर्मा हूं। अभी चंडीगढ़ में रहती हूं। सेना के वेस्टर्न कमांड अस्पताल को कमांड करने वाली भारत की पहली महिला सेना अधिकारी थी। एक दफा हम रात में डिनर कर रहे थे। मुझे कर्नल ब्रिगेडियर बनाया जाने वाला था। मेरे बेटे गौरव को जब ये बात पता चली, तो वो दुखी हो गया। उस समय वो 17 साल का था। उसने कहा- अब क्या होगा, घर में गोलियां चलेंगी और आपको तो मूछें आ जाएंगी! चारों तरफ हंटर चलेंगे। दरअसल, उसके दिमाग में फिल्मों वाला कर्नल ब्रिगेडियर था। फिल्मों में उसे वैसा ही दिखाया जाता है। उसके बाद वो बहुत डर गया। उसे लग रहा अब मैं मम्मी नहीं रह जाऊंगी। कहने लगा कि अब वो अपने दोस्तों को क्या बताएगा कि मेरी मम्मी ब्रिगेडियर हो गईं। आखिर सोचिए जरा, उस वक्त मैं ब्रिगेडियर बनने के लिए दुआ कर रही थी, लेकिन बेटा डरा बैठा था। बड़ी मुश्किल से उसे समझाया था। आज वो देश का जाना-माना रीढ़ की हड्डी का डॉक्टर है। इसी तरह जब कारगिल युद्ध हुआ तो बहुत सी दिक्कतें झेलीं, लेकिन उस वक्त ये भी समझ में आया कि जिंदगी बहुत खूबसूरत भी है। एक सेक्सुअल हैरासमेंट के केस में मेरे बॉस जनरल बिपिन रावत की ईमानदारी ने मेरा दिल जीत लिया था। दरअसल, जब 9 साल की थी तो पापा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनकी मौत ने मेरे दिलो-दिमाग पर गहरा असर डाला था। आज भी उस घटना का सदमा महसूस करती हूं। दरअसल, पापा आईपीएस अधिकारी थे। एकदम स्वस्थ। वो उस समय मेरठ के एसएसपी थे। वो दफ्तर से घर आए, चाय पी। अचानक उनके सीने में दर्द शुरू हुआ। हम उन्हें लेकर हॉस्पिटल गए। वहां से दिखाकर घर लौटे तो कुछ देर में अचानक गिरे और उनकी मौत हो गई। उस वक्त यह सोच कर हैरान थी कि इस तरह कोई स्वस्थ आदमी भला दुनिया से कैसे जा सकता है। उसी एक बात ने मेरे अंदर डॉक्टर बनने की इच्छा पैदा की। सोचती थी कि डॉक्टर बनकर हार्ट अटैक पर रिसर्च करूंगी। उसके बाद जब स्कूल की पढ़ाई पूरी हुई तो मैंने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल, पुणे में एडमिशन लिया। वहां पढ़ने के लिए शर्त होती है कि आगे चलकर आर्मी में सेवा देनी होगी। इस बात को लिखकर देना होता है। इस तरह सेना के अस्पताल में पढ़ाई किया और फिर सेना में ही डॉक्टर बनी। सेना में डॉक्टर बनकर न केवल बीमार, जख्मी जवानों का ख्याल रखना होता है, बल्कि उनके परिवारों को भी संभालना होता है। उनके परिवारों की काउंसलिंग करते रहना होता है। उनके साथ समय भी बिताना पड़ता है, ताकि उनका हौसला बना रहे। मेरी शादी हुई। मेरे पति भी सेना में डॉक्टर थे। मुझे जुड़वां बेटे पैदा हुए। जिनका नाम वरुण और गौरव रखा। बच्चे होने के बाद जब हमारी अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग हुई, तो घर बदलने में बहुत दिक्कतें झेलीं। कई बार दोनों बच्चों को डयूटी पर साथ लेकर जाती। हालांकि उस वक्त मेरे परिवार और ससुराल के लोगों ने बच्चों को पालने में बड़ी मदद की। उस जिंदगी की भागमभाग में कई बार बच्चों के स्कूल अपनी यूनिफॉर्म में ही चली जाती। उस पर मेरे बच्चे बोलते- मम्मी आप हमारे स्कूल में ये क्या पहनकर आ जाती हो। उनके साथी बच्चे भी उनका मजाक उड़ाते कि तुम्हारी मम्मी ये सब क्या पहनकर आ जाती हैं। एक दिन तो मेरे बेटे गौरव ने कहा- मम्मी आप टीचर क्यों नहीं बन जातीं? उस पर सोच रही थी कि आखिर क्या जवाब दूं। एक दिन रात को 8 बजे ऑफिस से घर जाने की तैयारी कर रही थी। उस दिन मुझे एक सीनियर ने बुलाया। उसने कहा कि हम सेना के अस्पतालों में जेनेटिक डिपार्टमेंट शुरू करने जा रहे हैं। आप अभी इसी वक्त सर गंगाराम अस्पताल, दिल्ली जाइए और उनके जेनेटिक डिपार्टमेंट का सिस्टम समझकर आइए। उसके बाद रिपोर्ट कल 11 बजे तक मेरे टेबल पर दीजिए। उसी वक्त रात में ही सर गंगाराम अस्पताल गई। वहां उनका जेनेटिक डिपार्टमेंट खुलवाया और सारा सिस्टम समझ कर आई। फिर आधी रात को वापस ऑफिस आकर, सुबह तक रिपोर्ट बनाती रही। सुबह 11 बजे से पहले सीनियर की टेबल पर वो रिपोर्ट रख दी। यानी महिला होने के नाते आप यह नहीं बोल सकतीं कि घर में मेरे बच्चे अकेले हैं। पेट में दर्द हो रहा है। आज घर का काम करने बाई नहीं आई। कुक नहीं आई। दरअसल, सेना में जेंडर के आधार पर कोई रियायत नहीं मिलती। वहां सिर्फ रैंक के आधार पर आपसे पेशेवर व्यवहार किया जाता है। मेरे करियर का सबसे खतरनाक दौर कारगिल युद्ध था। मुझे याद है कि उस वक्त आरआर आर्मी अस्पताल, दिल्ली में तैनात थी। वैसे तो हमारे पास पूरे देश से मामले आते थे, लेकिन उस वक्त नॉर्दर्न कमांड से आने वाले मामले बढ़ गए। अस्पताल में जख्मी जवानों की तादाद बढ़ गई। हमारी छुट्टियां रद्द कर दी गईं। उस वक्त तो हमारे कैजुअल्टी वॉर्ड भर गए, जिनमें बच्चे, औरतें और सेना के जवान सभी थे। किसी जवान की आंखें चली गई थीं, किसी की नाक। कई जवानों के चेहरे जल गए थे, जिनकी प्लास्टिक सर्जरी होनी थी। किसी के गन शॉट्स के केस थे। उस वक्त सबको संभालना बहुत मुश्किल हो रहा था। उस समय मेरा काम सीनियर डॉक्टर्स की मदद करना था। डॉक्यूमेंटेशन, हेल्प डेस्क संभालती थी। खासतौर से हर शाम जवानों के परिवारों के साथ बिता रही थी। उस वक्त उनके बूढ़े मां-बाप की काउंसलिंग करती थी, ताकि उनका डर कम हो और वे सहज महसूस कर सकें। दरअसल, उस वक्त सबसे ज्यादा दिक्कत किसी जवान के मरने पर होती थी। उस वक्त उनके बूढ़े मां-बाप आंसू नहीं बहाते, लेकिन काउंसलर होने के नाते जान जाती कि उन पर क्या गुजर रही है। जिस तरह वे अफसोस में पड़ते, उन्हें समझा पाना मुश्किल होता। कभी-कभी तो खुद को बहुत कमजोर पाती। उस समय परिवारों के सामने और जख्मी जवानों के सामने बहुत मजबूत बनकर रहना होता था, लेकिन जब रात होती और अस्पताल में किसी जवान सिपाही को मरते हुए देखती, तो दिल भारी हो जाता था। युवा सिपाही को मरते देखना सबसे खराब लगता था। लेकिन हां, यह भी कहूंगी कि उस वक्त सबसे खूबसूरत दुनिया भी देखी। मुझे याद है कि उन दिनों फिल्म एक्टर नाना पाटेकर की एक फिल्म आई थी, जो सेना पर ही थी। उस वक्त वो खुद सेना की वर्दी में हमारे अस्पताल आए थे। उन्होंने जवानों और उनके परिवारों को हौसला दिया था। हमारा भी हौसला बढ़ाकर गए थे। उसके बाद तो कई फिल्म एक्टर्स उस अस्पताल में आए। यही नहीं, उस वक्त हर धर्म के लोग हमारे लिए प्रार्थना कर रहे थे। बहुत सारे लोग पत्र भेजकर जवानों और उनके परिवारों का हौसला बढ़ा रहे थे। यानी कि हर कोई जवानों के लिए कुछ न कुछ कर रहा था। वो सब देखकर लग रहा था कि किस तरह पूरा देश एक माला में पिरो उठा है। आखिर हमारे बीच कितनी एकता है! अब वो घटना बताती हूं, जिसको लेकर आज भी मन में टीस है। दरअसल उसी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवा सिपाही की मौत हो गई। वह शादीशुदा था और उसकी विधवा पत्नी की उम्र लगभग 22 साल थी। सिपाही की मौत के बाद एक दिन उसकी पत्नी रोते हुए मेरे पास आई। कहने लगी कि मुझे बचा लीजिए। मेरे ससुराल वाले और मायके के लोग मेरी शादी देवर से कराने जा रहे हैं। उस पर मैंने कहा था ये तो अच्छी बात है। उसमें क्या दिक्कत है? भारत में तो ऐसी शादी का बहुत जगहों पर चलन है। विधवा भाभियों की शादी अक्सर देवर से की जाती है। उसके बाद उसने जो बताया, मैं हैरान रह गई। उसने कहा- दरअसल, मेरे देवर की उम्र 8 साल है। वो मेरे लिए बच्चा जैसा है। आखिर एक बच्चे से कैसे शादी कर लूं? यह कहते हुए वो रोने लगी। वह सुनकर तो मैं कांप गई, हैरान रह गई! सोचा कि ये तो बहुत गलत है। महिला के साथ भी गलत हो रहा है और उस बच्चे के साथ भी। उसके बाद लड़की के ससुराल वालों और उसके परिवार को बुलाया। उन्हें समझाया कि इस तरह से तो आप दोनों की जिंदगी खराब कर देंगे। भविष्य में बहुत नुकसान पहुंच सकता है। उस पर दोनों परिवारों ने कहा कि दरअसल हम चाहते हैं कि घर की इज्जत घर में ही रहे। बहुत समझाया, लेकिन वे नहीं माने। उसके बाद उन्हें आर्मी वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन से मिलने के लिए भेजा। वहां भी वे कुछ तय नहीं कर पाए। बाद में पता चला कि गांव जाकर उन लोगों ने पंचायत बुलाई, लेकिन आखिरकार क्या हुआ, मालूम नहीं चला। इतने साल बाद आज भी जब उस घटना को याद करती हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अब रिटायर हो चुकी हूं, लेकिन मन करता है कि उस लड़की को ढूंढूं। पता करूं कि उसके साथ आखिर क्या हुआ? न्याय हुआ या नहीं। वह मेरे करियर की ऐसी घटना है, जो कभी नहीं भूलूंगी। आखिर में एक और दिलचस्प वाकया बताकर अपनी बात खत्म करूंगी। एक बार एक महिला ऑफिसर की सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत आई। उस वक्त हमारे बॉस जनरल बिपिन रावत थे। उन्होंने उस महिला की अंदरूनी जांच का जिम्मा मुझे दिया। उस दिन उन्होंने मुझे बुलाकर कहा था- आप उस ऑफिसर की जगह खुद को रखकर देखना, फिर मामले की जांच करना। मैंने उस केस की जांच की। जब उन्हें रिपोर्ट सौंपी तो उन्होंने उससे एक शब्द नहीं हटाया। उनकी ईमानदारी ने दिल जीत लिया। इस तरह के हौसलों से काम की थकान उतर जाती थी। दरअसल, अगर काम करते हुए आपको अच्छा बॉस मिल जाए तो नौकरी का मजा बढ़ जाता है। मुझे जनरल बिपिन रावत, ब्रिगेडियर पी सरकार, ब्रिगेडियर बाबरा घोष जैसे बॉस मिले, जिन्होंने मेरे करियर को शेप दिया। (भारतीय सेना की रिटायर्ड मेजर जनरल और डॉक्टर रहीं मुक्ति शर्मा ने अपने ये जज्बात भास्कर रिपोर्टर मनीषा भल्ला से साझा किए हैं।) ------------------------------------------ 1- संडे जज्बात-मुझे 5 गोलियां लगीं, 2 महीने कोमा में रहा:अस्पताल में पत्नी और पुलिस के ताने सुनता रहा; बोलना तो दूर हिल भी नहीं सका इस दौरान मुझे चार बोतल खून चढ़ाया गया। हालांकि, मेरी जान बच गई, लेकिन कोमा में चला गया। दो महीने कोमा मे बिस्तर पर पड़ा रहा। शरीर में जान नहीं थी, लेकिन दिमाग पूरी तरह जिंदा था। लोग आते, बातें करते और चले जाते। सब सुनता, लेकिन कुछ कर नहीं पाता। पूरी खबर यहां पढ़ें 2- संडे जज्बात-पति दूसरी लड़की संग भागा, प्रेमी प्रेग्नेंट करके मुकरा:कोर्ट में वकील के बेहूदे सवाल, ठाना- अकेले बच्चा पैदा करूंगी, वो तो मुझे अपना मानेगा मैं रागिनी, मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हूं। अपने गांव की आशा वर्कर हूं। मेरा बचपन गरीबी में और जवानी जलालत में गुजरी। पांच साल की थी, तभी मेरे पिता की मौत हो गई। पांचवीं के बाद मेरी पढ़ाई छुड़वा दी गई और 15 साल की उम्र में मां ने मेरी शादी कर दी। पति मुझे एक ही साल में छोड़कर दूसरी लड़की के साथ भाग गया। उसके बाद एक लड़के से प्यार हुआ। प्रेग्नेंट हुई तो वो शादी से मुकर गया। पूरी खबर यहां पढ़ें

दैनिक भास्कर 12 Oct 2025 5:33 am

एक गांव और 4 दावेदार, लोग बोले-चुनाव का बहिष्कार करेंगे:न सड़क, न बिजली, न पानी; नेता सिर्फ वोट लेने आते हैं

भारत-नेपाल के बॉर्डर पर बसा भिखनाठोरी गांव। आजादी से आज तक यहां बिजली नहीं पहुंच सकी। सड़क कटकर कच्ची हो गई और गांव की पहचान वोटर कार्ड से लेकर आधार कार्ड तक ही सीमित है। इसे लेकर वन विभाग कहता है कि पूरे गांव की जमीन हमारी है। रेलवे का भी यही दावा है। रामनगर का राज परिवार इसे अपनी जमीन बताता है। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि ये उनकी जमीन है। पश्चिमी चंपारण जिले में 179 घरों वाले इस गांव का विकास चार दावेदारों के बीच अटका है। गांव भारत-नेपाल बॉर्डर पर बसा है। गांव की आबादी करीब 2 हजार है। ये फॉरेस्ट एरिया में है। लोगों का आरोप है कि इसी वजह से वन विभाग आए दिन जमीन खाली करने का नोटिस भेजता है और बुलडोजर चलाने की धमकी देता है। गांव वाले बताते हैं कि कागजों में ये भारत का हिस्सा है, लेकिन हकीकत में इसे अब भी पहचान की दरकार है। यहां न बिजली है, न सड़क और न लोगों के पास मकानों का मालिकाना हक। बिजली के लिए मकानों पर लगी सोलर प्लेट ही सहारा है। धूप निकले तभी घरों में बल्ब जलता है वरना रात अंधेरे में कटती है। गांव वालों का कहना है कि अगर हमें हक न मिला तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे। गांव में किस तरह की परेशानियां हैं? गांव के जमीन पर अलग-अलग विभाग क्यों अपना दावा कर रहे हैं? गांव वालों को आज तक बिजली और सड़क क्यों नहीं मिल सका? ये जानने के लिए हम भिखनाठोरा गांव पहुंचे। गांव की हकीकत पढ़िए इस रिपोर्ट में… आजादी के पहले बसा गांव, जमीन का मालिकाना हक तक नहींहमें गांव तक पहुंचने के लिए करीब 7 किलोमीटर तक जंगल से होते हुए कच्ची सड़क से गुजरना पड़ा। PWD की पुरानी सड़क उखड़ी पड़ी थी। गांव में हमें नल-जल की पाइपलाइन दिखी लेकिन बिजली न होने से मोटर नहीं चलता। इसलिए पानी की सुविधा भी नहीं मिल रही है। गांव के लोग नदी से पानी से बर्तन धोते मिले। गांव में स्कूल की बिल्डिंग खड़ी है लेकिन छत नहीं डल सकी। थोड़ा आगे बढ़े तो कुछ गांव वाले मिले। ग्राम वनाधिकार समिति के अध्यक्ष पूर्णा प्रसाद बताते हैं, ‘गांव रामनगर के राजा ने बसाया था। नेपाल से आने वाले बौद्ध भिक्षु यहां ठहरते थे, क्योंकि आगे घना जंगल है। इसीलिए गांव का नाम भिखनाठोरी पड़ गया। 1865 में जॉर्ज पंचम भी गांव आए थे। उन्हीं के लिए रेल लाई गई।‘ वे कहते हैं, ‘हम आजादी के पहले से बसे हैं। 2013 में नीतीश कुमार आए और वनाधिकार समिति बनी। 2006 के वन अधिकार नियम के तहत तीन पीढ़ी से बसे लोगों को बसावट का पर्चा मिलना था। हमने 179 दावा पत्र अनुमंडल पदाधिकारी और बीडीओ को दिया। तत्कालीन DM श्रीधर सिंह राजी भी थे, लेकिन वन विभाग ने सब अटका दिया।‘ हमारे गांव का सर्वे छूटा, आज तक गुलाम जैसी जिंदगीगांव में रहने वाले सुनेश सहनी कहते हैं, ‘हम पर अवैध बसावट के आरोप लगे हैं, लेकिन ये जमीन हमारी है। पूर्वजों के समय से बसे हैं। सरकार का नियम है कि अगर 12 साल से अवैध या गैरमजरूआ जमीन पर बसे हैं तो बिना अनुमति सरकार दे दे लेकिन वन विभाग जबरदस्ती दावा ठोक रहा। कहता है कि जंगल में बसे हो, खाली करो वरना तोड़ देंगे लेकिन उनके पास हमें हटाने के कागज नहीं हैं। अगर विभाग गलत नीयत रखेगा तो हम अनशन और आंदोलन करेंगे।‘ ‘गांव के पास भारत सरकार की सारी सुविधाएं हैं। 2017 की बाढ़ में कटाव हुआ तो सरकार ने 40 करोड़ खर्च कर बांध बनवाया। अगर ये गांव न होता तो क्यों बनवाता?‘ नेता लिखित शिकायत पर आश्वासन देते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं करते। 1947 में आजादी के सर्वे में गांव जंगल सर्वे से छूट गया। हम आज भी गुलाम जैसे जी रहे। सरकार से मांग है कि वन विभाग से निदान कराएं और हमें बसावट का पर्चा दें। ‘सरकार ने बिजली पास की लेकिन वन विभाग ने उसे पास के भतुजला गांव में डायवर्ट कर दिया। भतुजला को पर्चा मिला लेकिन हमें नहीं। PWD ने अंडरग्राउंड बिजली रोकी, विरोध किया गया तो 22 लोगों पर केस हो गया। सड़क न होने से अस्पताल जाना मुश्किल। नेपाल बॉर्डर दो कदम पर है, वहां विकास है लेकिन यहां नहीं।‘ नेता पहले बसावट का पर्चा दें, तभी वोट करेंगेमोतीलाल सरकार से मांग करते हुए कहते हैं, ’हमें बसावट का पर्चा मिले। 2006 में भारत सरकार ने कानून बनाया कि वनवासियों और परंपरागत लोगों को बसावट का पर्चा देंगे, वो चाहे भूमिहीन हो या गैर-भूमिहीन। अगर हटाना है तो विस्थापित करें और प्रति परिवार पैसा दें। हम उसी कानून की बात करते हैं।’ इस बार के चुनाव में इसे मुद्दा बताते हुए वे कहते हैं, ’नेता वोट मांगने आएंगे तो कहेंगे, बसावट का पर्चा दीजिए वरना वोट नहीं करेंगे। आप सालों से सत्ता में हैं, विधायक बने लेकिन कोई काम नहीं किया। यहां बाकी सरकारी सुविधाएं हैं- पोस्ट ऑफिस, स्कूल सब है लेकिन गांव की पहचान नहीं है।’ ’नेता सिर्फ वोट ले जाते हैं। सांसद-विधायक एक-दो बार आते हैं, वोट पड़ने के बाद फिर कोई नजर नहीं आता। हम गरीब, असहाय लोग उनके पीछे दौड़ते हैं। सड़क की दुर्दशा देखिए, पहले अच्छी थी। 2014-15 में टेंडर हुआ, डबल लाइन के लिए उखाड़ा लेकिन काम बंद कर दिया। अब सब अधर में है।’ जमीन के कागज, फिर भी वन विभाग परेशान कर रहा भिखनाठोरी गांव के पूर्व मुखिया दयानंद सहनी कागज दिखाते हुए कहते हैं, ’मेरे पास 1966 की आईडी है। हमारे पूर्वज 100 साल से पहले से यहां बसे थे। ये राजा रामनगर की जमीन थी। आजादी से पहले सारी जनता राजा की जमीन पर बसी थी। यहां पत्थर का व्यवसाय होता था। आजादी के बाद भी बसावट बनी रही।’ ’अंग्रेजों के समय रेल आई। रेल ने जमीन ली, वन विभाग ने भी अधिग्रहण किया। वन विभाग ही अन्याय कर रहा है, रोड नहीं बनने दे रहा, बिजली नहीं आने दे रहा। पानी के लिए हाल में बिहार सरकार ने तीन बोरिंग लगाईं। PHE ने पहले भी कोशिश की। हमारे पास सब कुछ है, आईडी, राशन कार्ड, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, टीकाकरण केंद्र और आशा कार्यकर्ता।’ ’राशन से लेकर सब सुविधाएं बिहार सरकार दे रही। जो काम रुका है, उसके पीछे वन विभाग की गलत नीयत है। स्कूल के छत की ढलाई को रोक दी गई। बच्चे कहां पढ़ने जाएंगे? क्या हमारे बच्चे पढ़ें लिखेंगे नहीं? विभाग झूठे मुकदमे करा रहा है। गोपनीय तरीके से आता है।’ ’एक बार रेंजर सुनील पाठक आए, बोले- सर्वे कराकर बसाएंगे लेकिन 20 से 50 लोगों को नोटिस जारी कर गए। नोटिस में कहा- हमारी जमीन पर बसे हो, जवाब दो। जब ग्रामीण जवाब देने गए तो धोखे में रखकर सहमति पत्र लिखवा लिया कि हम उनकी जमीन पर बसे हैं। वन एक्ट 1972 से पहले बसे गांव के पास 1966 का प्रूफ है क्योंकि तब कोई वन एक्ट नहीं था। विभाग फिर भी नहीं मान रहा।’ ’वन अधिकारी बुलडोजर चलाने की धमकी देते हैं। कहते है कि दो महीने में हट जाओ, वरना बुलडोजर चला देंगे। नोटिस पर मुकदमे दर्ज हो जाते हैं। वकील रखे बिना एकतरफा बयान लेते हैं। जब पता चला तो हम विभाग के लोगों से मिले लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। नोटिस में लिखा है कि वकील जवाब देंगे।’ सांसद-विधायक वोट मांगने आते, कोई हक नहीं दिलातादयानंद आगे कहते हैं, ’2011 में मैं मुखिया बना, तब विकास भवन में DM के समक्ष 50 पंचायतों की बैठक हुई। भिखनाठोरी को प्राथमिकता दी गई।’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा पत्र का आदेश दिया। 2013 में नीतीश कुमार खुद भिखनाठोरी पहुंचे, 179 व्यक्तियों के दावा पत्र लिए। पेपर मेरे पास हैं। अंचल से नजरी नक्शा बनवाया। सब सबूत हैं, लेकिन वन विभाग जबरदस्ती परेशान करता है। ’सांसद, विधायक, मंत्री वोट मांगने आते हैं। सांत्वना देते हैं और गायब हो जाते हैं। इस बार हमारे अस्तित्व की लड़ाई ही हमारा मुद्दा है। इस बार वोट भी उसी को देंगे जो हमारी पहचान दिलाएगा। हमने जिला पदाधिकारी, अनुमंडल, प्रखंड हर जगह आवेदन दिया, कोई नहीं सुन रहा। हम जैसे वोट बहिष्कार की बात करते हैं तो CO-BDO सब पहुंच जाते हैं और भरोसा दिलाने लगते हैं। चुनाव के बाद अधिकारी भी काम नहीं आते हैं।’ ’अगर हमारी समस्या न सुलझी तो आंदोलन करेंगे। बच्चा-बच्चा बैठेगा, सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हम आगामी विधानसभा में वोट बहिष्कार करेंगे। बिहार सरकार ने इतने दिनों से अंधेरा में रखा। हम JDU-BJP के समर्थक हैं, लेकिन अब विरोध करेंगे। हमें न्याय दो, वरना वोट लेने का अधिकार नहीं।’ सरकारी योजनाएं पहुंची लेकिन बिजली-सड़क नहीं गांव में रहने वाली पूनम देवी कहती हैं, ‘परेशानी ये है कि हमारे पूर्वज आजादी से पहले से यहां बसे हैं। उस समय वन विभाग का अस्तित्व नहीं था। आज जीविका समूह हैं, 17 ग्राम संगठन हैं। अंग्रेजों का गेस्ट हाउस है, पोस्ट ऑफिस है, स्कूल भी है लेकिन छत टूट गई है अब वन विभाग डालने नहीं दे रहा।‘ ‘स्वस्थ भारत अभियान चल रहा है। सारी सरकारी सुविधाएं हैं, लेकिन वन विभाग हमें उजाड़ना चाहता है। वृद्धावस्था पेंशन मिलती है, लेकिन बिजली और सड़क नहीं है। रेलवे लाइन बंद कर दी। पीएम आवास में किसी को घर नहीं मिला क्योंकि वन विभाग बनने नहीं देता है। ‘ ‘नल-जल योजना है, लेकिन बिजली न होने से ठप है। वन विभाग जबरदस्ती नोटिस दे रहा। 20 लोगों को खाली करने का नोटिस मिला, 10 सितंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश मिली। रेलवे ने भी 2023 में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया। 179 के करीब परिवार उजड़ने की कगार पर हैं। हमारे साथ अन्याय हो रहा है।‘ ये राजा या रेलवे की जमीन, वन विभाग नहीं मान रहागांव के बुजुर्ग मोतीलाल पासवान दस्तावेज दिखाते हुए कहते हैं, ‘मेरे पास 1865 का सबूत है। जब से यहां रेल चल रही है। 1800 में भारत-नेपाल समझौता हुआ, जिसमें हमारे नाले का पानी नेपाल को देने की बात तय हुई। सब कुछ होते हुए भी वन विभाग कहता है कि जमीन उसकी है। ये गांव कभी सोने की चिड़िया जैसा था लेकिन वन विभाग के कारण बर्बाद हो गया। चाहे युवा हो या बुजुर्ग यहां लगभग सभी पर केस चल रहा है।‘ वे DFO से हुई बात का जिक्र करते हुए कहते हैं, ‘मैं साहब के पास गया। कहा- सर 59 नंबर और 62 नंबर प्लॉट की भी मैपिंग कर लीजिए। अगर फॉरेस्ट में है तो उजाड़ दीजिए, अगर नहीं तो ये राजा या रेलवे की जमीन है। वे बोले- हम कैसे मान लें? बताइए भला जियो-मैपिंग और जियो-टैगिंग हो चुकी है। उन्हें सैटेलाइट इमेज भी दिखाई, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे।’ वे आगे कहते हैं, ‘हमें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है, ताकि लोग यहां से चले जाएं और वन विभाग मनमानी कर सके। गांव के लोग डरे-सहमे हैं। फॉरेस्ट सिपाही देखते ही भाग जाते हैं। सब डरकर नेपाल भाग जाते हैं कि कहीं पकड़ न लिए जाएं।’ विधायक बोलीं- वन विभाग के चलते जमीन से जुड़ी योजनाएं अटकींगांव वालों की परेशानियों को लेकर हमने क्षेत्र की विधायक भागीरथी देवी से बात की। वे कहती हैं, 'जो भी जमीन से जुड़ी योजनाएं है, जैसे- सड़क, मकान इन सभी का लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है। क्योंकि गांव में वन विभाग अपनी जमीन होने का दावा करता है। बाकी सभी योजनाएं वहां पहुंच गई हैं।' वन विभाग बोला- पूरी बस्ती अवैध नहीं, कुछ जमीन विवादित हम बेतिया में वन विभाग के सह निदेशक नेसा मणि से मिले। उन्होंने बताया कि कुछ लोग बसे हुए हैं। दुकानें भी बनी हैं। संबंधित वन पदाधिकारी ने संगठन बनाकर अवैध बसावट पर नोटिस जारी किए, ताकि लोग अपना पक्ष रख सकें। नोटिस में कहा गया कि जमीन किसकी है, इसका जवाब दें। सुनवाई का मौका दिया गया। अगर जंगल में नया अतिक्रमण हो तो रोकते हैं, पुराने मामले में नोटिस देकर पक्ष सुनते हैं। यही मानक प्रक्रिया है। वे आगे कहते हैं, 'पूरी बस्ती अवैध नहीं, कुछ विवादित जमीन है। विभाग के अनुसार, जमीन पहले वन की थी। सरकारी सुविधाएं जैसे आधार, पैन, वोटर आईडी बना है। लोग वोट देते हैं लेकिन तत्काल खाली कराने की कोई कार्रवाई नहीं हुई। नोटिस पक्ष रखने के लिए है। अगर लीगल हैं तो पेपर लेकर DFO या न्यायालय जाएं। सुनवाई के बाद फैसला होगा। अवैध अतिक्रमण पर नोटिस का जवाब देना जरूरी है वरना कार्रवाई हो सकती है।'............... ये खबर भी पढ़ें...‘नेपाल न होता तो हम भूखे-प्यासे मर जाते’ रक्सौल का सीवान टोला गांव। नेपाल से इतना करीब कि लोग कमाने भी वहीं जाते हैं। यहां आपस में लोग इतने घुले-मिले हैं कि भारत के दीपनारायण पटेल और नेपाल के लाल बाबू पटेल एक दलान में बैठे मिल जाते हैं। ये सीवान टोला का एक पहलू है। दूसरा पहलू ये कि यहां के लोगों को सरकार से बहुत शिकायतें हैं। गांव की लीलावती कहती हैं, ‘यहां न नाली है, न रोड। हम लोग नेपाल से पानी लाकर पी रहे हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

दैनिक भास्कर 12 Oct 2025 5:16 am

क्या नसरल्ला को मारकर इजराइल ने हिजबुल्लाह को मिटा दिया:भास्कर से बोला आतंकी संगठन का कमांडर- हम अभी जिंदा, ड्रोन-मिसाइल सब तैयार

‘हमारे लीडर नसरल्ला की शहादत को एक साल हो गया है, लेकिन पिछले एक साल में जो कुछ हुआ, उससे साफ है कि हम अभी जिंदा हैं, हमारा संघर्ष अभी जिंदा है और अल हमदुल्लिलाह ये जिंदा रहेगा। हमने संगठन में टेक्नोलॉजी से लेकर टैक्टिकल बदलाव किए हैं, जो हमें पहले से मजबूत बनाते हैं।’ लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह की शूरा काउंसिल के मेंबर से जुड़े एक कमांडर ने सोर्स के जरिए दैनिक भास्कर से बातचीत की। इजराइल और लेबनान के बीच सीजफायर हुए करीब एक साल हो रहे हैं, लेकिन इजराइल ने अब भी हमले बंद नहीं किए हैं। वो लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को तबाह कर रहा है। पिछले एक साल में हिजबुल्लाह को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। IDF ने 6 अक्टूबर को भी लेबनान में ड्रोन अटैक कर एक कार को निशाना बनाया। इसमें सवार हिजबुल्लाह लीडर हसन अली जमील और उसकी पत्नी मारे गए। घटना का वीडियो भी सामने आया। हसन अली हिजबुल्लाह संगठन के साउथ लेबनान यूनिट से जुड़ा था। वो इजराइल के खिलाफ हुए ताजा हमलों की स्ट्रैटजी में शामिल था। हिजबुल्लाह, लेबनान का शिया मिलिशिया संगठन है। इसे इजराइल, अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। ये 1980 के दशक में लेबनानी सिविल वॉर के दौरान उभरा और तब से इजराइल के खिलाफ कई हिंसक संघर्षों में शामिल रहा है। ये शिया मुस्लिम पॉलिटिकल पार्टी भी है, लेबनानी संसद और सरकार दोनों में इसकी मौजूदगी है। नईम कासिम अभी हिजबुल्लाह का नया लीडर है। इजराइली हमलों में बीते एक साल में हुए नुकसान के बाद अब हिजबुल्लाह किस हाल में है। अब उसके पास कितनी ताकत बची है और उसकी आगे की स्ट्रैटजी क्या है। इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमने अपने सोर्स के जरिए हिजबुल्लाह कमांडर से बात की। पढ़िए पूरी बातचीत… सवाल: पिछला एक साल हिजबुल्लाह और लड़ाकों के लिए कैसा रहा?जवाब: ये हमारे लिए इम्तिहान का साल रहा। हमारे कई लीडर शहीद हो गए, जिनमें हमारे अजीज जनरल सेक्रेटरी सैयद हसन नसरल्लाह भी शामिल हैं। हालांकि हिजबुल्लाह की परंपरा यही है। हर शहादत हमारी ताकत को कम नहीं करती बल्कि नए जोश के साथ हमें आगे बढ़ाती है। इजराइल अगर सोचता है कि हमारे लीडर्स को मारकर, हमारे ठिकाने तबाह कर हमें कमजोर कर देगा, तो वो गलत है। आज हकीकत ये है कि हमारी रॉकेट और ड्रोन कैपेसिटी पहले से ज्यादा मजबूत है। हमारे पास जनता का सपोर्ट भी पहले से ज्यादा है। सवाल: पिछले एक साल में संगठन के स्तर पर हिजबुल्लाह में क्या-क्या बदलाव हुए?जवाब: हमने अपने सैन्य ढांचे में अहम सुधार किए। हमारी यूनिट्स अब पहले से ज्यादा फ्लेक्सिबल हैं। सुरक्षा और तेज जवाबी कार्रवाई में हम पहले से मजबूत हुए हैं। जरूरी फैसले अपने स्तर पर ले सकते हैं। अब किसी भी तरह का दबाव हमें तोड़ नहीं सकता। सवाल: क्या अब भी लेबनान के आम लोग हिजबुल्लाह के साथ हैं, क्योंकि लोगों की नाराजगी की खबरें आई हैं?जवाब: लेबनान संकट के दौर से गुजर रहा है और हिजबुल्लाह हमेशा अपने लोगों के साथ खड़ा है। हमारी सोशल सर्विस, हमारी पॉलिटिकल ताकत और हमारी मौजूदगी लेबनान को स्टेबिलिटी देती है। हमारे दुश्मन चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, हिजबुल्लाह लेबनानी जनता का हिस्सा है और रहेगा। सवाल: आपने पेजर अटैक और इंटेलिजेंस लीक के बाद किस तरह के तकनीकी बदलाव किए?जवाब: हमने जो सबसे बड़ा सबक सीखा, वो ये है कि पारंपरिक तरीके अब पहले की तरह असरदार नहीं रहे। इसलिए हमारे तौर-तरीके पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंशियल हैं और सुरक्षा इंतजाम पहले से मजबूत हैं। हमने दुश्मन का इंटेलिजेंस ट्रैप करने के लिए नई व्यवस्था बनाई है, हालांकि उसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता। बस यही कहूंगा कि अब वो चूक नहीं होगी जो पहले हो गई। जो भी कमियां सामने दिखीं, उसमें हमने सुधार किया है। हम अब सतर्कता और स्ट्रैटजिक पेशेंस पर ज्यादा भरोसा करते हैं। लेबनानी जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सवाल: सीरिया में तख्तापलट के बाद आपका सप्लाई रूट बंद है, फिर हथियार कहां से आ रहे हैं?जवाब: हमारी ताकत सिर्फ बाहरी मदद पर निर्भर नहीं है। हमारी जड़ें यहां की जनता में हैं। हम लोकल सपोर्ट, रीजनल सपोर्ट और अपने नेटवर्क के सहारे खुद को मजबूत करते हैं। हमने वैकल्पिक तरीके तलाशे हैं और उस पर काम कर रहे हैं। सवाल: इजराइल के साथ अगर फिर युद्ध के हालात बनते हैं तो इस बार क्या अलग होगा?जवाब: हर संघर्ष का अनुभव हमें बदल देता है। इस बार हम पहले से ज्यादा तैयार हैं। हमने शहादतें देखी हैं, हमने उनकी कीमतें चुकाई हैं इसलिए हमारी प्राथमिकता यही होगी कि हम जनता के सामने मजबूती दिखाएं। साथ ही इलाके में अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बैठाएं। अब दुश्मन को ये दिखाना होगा कि उन्हें ऐसे किसी भी हमले की भारी कीमत चुकानी होगी। सवाल: आपको सपोर्ट करने वाला ईरान अब पहले जितना मजबूत नहीं रहा, अब सपोर्ट सिस्टम क्या होगा?जवाब: ईरान के साथ हमारे रिश्ते बहुत पुराने हैं, लेकिन हमारा अस्तित्व किसी एक सपोर्ट पर निर्भर नहीं करता है। हमारी पहली जिम्मेदारी अपने लोगों की सुरक्षा है। हम मानते हैं कि हालात तेजी से बदल रहे हैं, लेकिन हमारे पास लेबनान के लोकल लोगों का सपोर्ट है और यही बात हमें मजबूती देती है। हमने हमेशा दुनिया और आस-पास के हालात को देखते हुए फैसले लिए हैं ताकि हमारा मिशन जारी रहे। हमें उम्मीद है कि इंशाअल्लाह एक दिन हमारा मिशन जरूर पूरा होगा। हिजबुल्लाह कमजोर ज़रूर पड़ा है, लेकिन खत्म नहीं हुआ हिजबुल्लाह कमांडर के दावे जानने के बाद हमने इसे लेकर एक्सपर्ट की भी राय ली। काउंटर टेरर एक्सपर्ट कबीर तनेजा ORF में डिप्टी डायरेक्टर हैं। उनकी मिडिल ईस्ट पर मजबूत पकड़ है। वे कहते हैं, ‘इजराइल और लेबनान के बीच मतभेद चलते रहते हैं। साउथ लेबनान में कोशिशें हो रही हैं कि हिजबुल्लाह को हटाया जाए और लेबनान की ऑफिशियल आर्मी तैनात की जाए।‘ ‘लेबनानी आर्मी काफी कमजोर है, लेकिन उसके पास अमेरिका और फ्रांस का सपोर्ट है। वो आर्मी को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं, ताकि देश में आर्मी की पकड़ मजबूत हो और हिजबुल्लाह कमजोर पड़े।‘ इजराइल ने कहा है कि अगर लेबनानी आर्मी का ये अभियान सफल रहा तो वो लेबनान से अपनी फोर्सेज वापस बुलाना शुरू करेगा। कबीर बताते हैं, नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह काफी कमजोर पड़ गया है, क्योंकि शुरू से उसी की लीडरशिप में संगठन आगे बढ़ा था।‘ ‘ईरान की लीडरशिप की 3-4 बार हिजबुल्लाह के नेताओं से मुलाकात हो चुकी है। जब नसरल्लाह की मौत हुई, तब भी उसके साथ ईरानी सेना की विंग IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के लोग शामिल थे। ईरान और हिजबुल्लाह के रिश्ते बहुत मजबूत रहे हैं। ईरान कभी नहीं चाहेगा कि इसमें कोई कमी आए।‘ ‘ईरान हमेशा हिजबुल्लाह को राजनीतिक तौर पर मजबूत रखने की कोशिश करेगा ताकि वहां की सरकार में उसकी अच्छी पकड़ बनी रहे।‘ ‘दरअसल, लेबनान के प्रेसिडेंट जोसेफ औन को अमेरिका और सऊदी अरब का सपोर्ट हासिल है। जोसेफ का रुख हमेशा ईरान के खिलाफ रहा है। मुझे लगता है कि हिजबुल्लाह की मिलिट्री कैपेसिटी बढ़ने से ज्यादा नजर अभी राजनीतिक उठापटक पर रखनी चाहिए, क्योंकि अब हिजबुल्लाह को यहां की सियासत से उम्मीद है।‘ हिजबुल्लाह के पास अब भी मिलिट्री पावर, बस स्ट्रैटजी बदलीदैनिक भास्कर ने सीरिया में रहने वाले जर्नलिस्ट स्टीवन शाहीयओउने से भी बात की। स्टीवन ने मिडिल ईस्ट के देशों में लंबे समय तक रिपोर्टिंग की है: सवाल: क्या इजराइल और लेबनान के बीच संघर्ष फिर तेज हो रहा है, साउथ लेबनान से हमलों की खबरें आ रही हैं?जवाब: इजराइल पहले दिन से ही सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। वो तकरीबन हर दिन लेबनान में बमबारी कर रहा है। दूसरी तरफ लेबनान में हिजबुल्लाह अब ऑपरेशन में फेल साबित हो रहा है। अमेरिका ने ये सीजफायर करवाया था, अब उसे ही इस मामले में मध्यस्थता करनी चाहिए, लेकिन अमेरिका चुप है। सवाल: नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह के अंदर क्या बदलाव हुए हैं?जवाब: हिजबुल्लाह की लीडरशिप और राजनीति में बड़े पैमाने पर बदलाव आया है। कई नए लोगों को अहम पदों पर नियुक्त किया गया है। मुझे एक कमांडर ने बताया कि मिलिट्री के स्तर पर पूरा स्ट्रक्चर ही बदल दिया गया है। उन्होंने इजराइल के साथ युद्ध लड़ने की रणनीति में भी बदलाव कर लिया है। हिजबुल्लाह ने अपने कई नेता खोए हैं, इसलिए इस बार वो नई रणनीति पर काम कर रहा है, जिससे उसे कम नुकसान हो। सवाल: पेजर हमलों के बाद हिजबुल्लाह ने तकनीकी तौर पर खुद को कितना मजबूत किया है?जवाब: पेजर अटैक ने तकनीकी तौर पर हिजबुल्लाह को हिलाकर रख दिया था। संगठन टेक्नोलॉजी में कितना कमजोर है, ये सबके सामने आ गया था। अब उसने अपने कम्युनिकेशन सिस्टम पर तगड़ा काम किया है। हिजबुल्लाह ने पिछले युद्ध से सीख ली है और अब अपनी खामियों को ठीक कर रहा है। सवाल: ईरान की स्थिति कमजोर होने और सीरिया में तख्तापलट के बाद हिजबुल्लाह की कमांड में क्या फर्क आया है?जवाब: अमेरिका ने भी हिजबुल्लाह पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। ईरान पर भी इसी तरह के प्रतिबंध रहे हैं, लेकिन वो अब भी लड़ रहा है। हिजबुल्लाह एक लड़ाका संगठन है और उनकी लड़ाई का लक्ष्य साफ है कि उन्हें लेबनान की जमीन खाली करवानी है। उनकी मौजूदगी आधे से ज्यादा लेबनान के हिस्से पर है। हिजबुल्लाह के पास अब भी उतनी ही मिलिट्री पावर है जितनी पहले थी बस अब उसकी स्ट्रैटजी बदली है। हिजबुल्लाह लेबनान की जमीन इजराइली कब्जे से छुड़ाने के लिए लड़ रहा है। ये करके वो जनता का समर्थन हासिल करना चाहता है। आप हिजबुल्लाह को पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते हैं, ये इजराइल भी जानता है। सवाल: नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह में लीडरशिप को लेकर कैसी पाबंदियां हैं?जवाब: हिजबुल्लाह को नसरल्लाह के नेतृत्व में साउथ लेबनान को इजराइली कब्जे से आजाद कराने के लिए जाना जाता है। इसी वजह से हिजबुल्लाह लेबनान के अंदर मशहूर भी हुआ था। अब वो फिर से इसी लक्ष्य पर फोकस कर रहे हैं कि इजराइल को पीछे करके कैसे अपने लोगों का दिल जीता जाए। अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हिजबुल्लाह पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। ये पाबंदियां 25 साल से हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। मेरा ऐसा मानना है कि प्रतिबंध रफ्तार को रोक सकते हैं लेकिन बदलाव को नहीं रोक सकते। सवाल: लेबनान में हिजबुल्लाह ने अपनी पॉलिटिकल विंग और मिलिट्री ऑपरेशन के बीच कैसे बैलेंस बनाया है?जवाब: हिजबुल्लाह को मिलिट्री और पॉलिटिकल विंग में बांटा नहीं जा सकता, दोनों मिले हुए हैं। सीजफायर के बाद से हिजबुल्लाह ने कोई मिलिट्री ऑपरेशन अंजाम नहीं दिया है। नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह को लेबनान में लोगों का समर्थन और ज्यादा हासिल हुआ है। ...........................ये खबर भी पढ़ें तालिबान और भारत साथ, पाकिस्तान क्यों घबराया 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद से साउथ एशिया की राजनीति काफी बदल रही है। पिछले कुछ सालों में चीन की मदद से पाकिस्तान ने खुद को बेहतर किया है। लिहाजा भारत, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति पर काम कर रहा है। अब अफगानिस्तान के करीब आने से साउथ एशिया में भारत की स्थिति मजबूत होगी।' अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के भारत दौरे को तुर्किये की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ओमैर अनस काफी उम्मीदों भरा बता रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 12 Oct 2025 4:00 am

सीमा पर धमाके, गोलाबारी जारी! अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। कुर्रम बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में कई चौकियों पर कब्जे की खबरें सामने आ रही हैं।

प्रातःकाल 12 Oct 2025 2:20 am

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आणि हवामान बदल; एक परिवर्तनकारी युती

AI हे हवामान बदलाच्या गुंतागुंतीच्या डेटाचे विश्लेषण करण्यासाठी एक शक्तिशाली साधन आहे.यामुळे भविष्यातील संकटांची भाकिती करणे, पुनर्नवीकरणीय ऊर्जा व्यवस्थापन सुधारणे आणि प्रभावी उपाययोजना राबवणे शक्य होते.

प्रातःकाल 12 Oct 2025 1:50 am

SIES कॉलेज में गूंजा मराठी अभिजात भाषा सप्ताह, छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह!

एस.आई.ई.एस. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में 3 से 9 नवंबर तक ‘मराठी अभिजात भाषा सप्ताह’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में मराठी भाषा और संस्कृति के प्रति गर्व तथा जागरूकता बढ़ाना रहा।

प्रातःकाल 11 Oct 2025 10:51 pm

रामभद्राचार्य के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो हटाएं मेटा, गूगल : इलाहाबाद हाईकोर्ट

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने जगतगुरु स्वामी राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति स्वामी राम भद्राचार्य के खिलाफ एक यू ट्यूब चैनल और अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर चलने वाले कथित आपत्तिजनक वीडियो को 48 घंटे में हटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक और गूगल एलएलसी को […] The post रामभद्राचार्य के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो हटाएं मेटा, गूगल : इलाहाबाद हाईकोर्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 10:51 pm

बिहार चुनाव में सीट बंटवारे के लिए NDA की दिनभर चली बैठकें बेनतीजा

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दलों के बीच शनिवार को पूरे दिन चली बैठकें देर शाम तक बेनतीजा रही। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राजग गठबंधन में सीट बंटवारे की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी को दी है। भाजपा राजग के सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे […] The post बिहार चुनाव में सीट बंटवारे के लिए NDA की दिनभर चली बैठकें बेनतीजा appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 10:43 pm

गर्लफ्रेंड बनने से इनकार करने पर एआई से बनी अश्लील तस्वीरें की वायरल

मुंबई। मुंबई शहर की पुलिस ने पालघर के एक युवक को सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट (एआई) की मदद से बनाई गई एक युवती की अश्लील तस्वीरें प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक ने ये हरकत इसलिए की क्योंकि पीड़िता ने उसका प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था। […] The post गर्लफ्रेंड बनने से इनकार करने पर एआई से बनी अश्लील तस्वीरें की वायरल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 10:36 pm

विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ अजमेर विभाग की बैठक

अजमेर। विश्व हिंदू परिषद भाग विधि प्रकोष्ठ की एकदिवसीय बैठक शनिवार को परिषद कार्यालय में हुई। इस दौरान अजमेर महानगर विधि प्रकोष्ठ की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह राजपुरोहित, प्रान्त सह संयोजक एडवोकेट शशि प्रकाश इंदोरिया तथा एडवोकेट राजकुमार शर्मा ने अधिवक्ताओं को विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ की आवश्यकता, […] The post विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ अजमेर विभाग की बैठक appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 10:24 pm

युवा शक्ति के संकल्प से ही साकार होगा विकसित भारत का स्वप्न : उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा

चित्रकला प्रतियोगिता में झलका आत्मनिर्भर और विकसित भारत का विज़न अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की शहर इकाई की ओर से गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शनिवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. बैरवा ने चित्रकला प्रतियोगिता […] The post युवा शक्ति के संकल्प से ही साकार होगा विकसित भारत का स्वप्न : उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 9:47 pm

मेरी भारत यात्रा से पाकिस्तान में बेचैनी, भारत से रिश्ते होंगे और मजबूत : अमीर खान मुत्ताकी

देवबंद (सहारनपुर)। देवबंदी विचारधारा मानने वाले अफगानिस्तान के युवा विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने शनिवार को स्वीकार किया कि उनकी भारत यात्रा से पाकिस्तान हुक्मरान में जबरदस्त बेचैनी है। देवबंदी विचारधारा के शिक्षण केंद्र दारुल उलूम के अतिथि गृह में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारत और अफगानिस्तान के संबंध ऐतिहासिक और हजारों साल […] The post मेरी भारत यात्रा से पाकिस्तान में बेचैनी, भारत से रिश्ते होंगे और मजबूत : अमीर खान मुत्ताकी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 9:33 pm

अधिवक्ता परिषद के जयपुर जिले के अभ्यास वर्ग में संगठन के कार्यों पर विचार-विमर्श

जयपुर। अधिवक्ता परिषद राजस्थान जयपुर प्रांत की हाईकोर्ट इकाई की ओर से शनिवार को जयपुर जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन विद्यार्थी भवन में किया गया। यह अभ्यास वर्ग परिषद की संगठनात्मक रीति-नीति, कार्यपद्धति, सेवा-परंपरा और समाजहित के दायित्व पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम में चौमू, दूदू, फागी, जयपुर महानगर और उच्च न्यायालय इकाई के वरिष्ठ एवं […] The post अधिवक्ता परिषद के जयपुर जिले के अभ्यास वर्ग में संगठन के कार्यों पर विचार-विमर्श appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 9:26 pm

डॉ. राममनोहर लोहिया की 58 वे पुण्यस्मरण दिवसपर विनम्र अभिवादन

12 अक्तुबर को डॉ. राममनोहर लोहिया की 58 वे पुण्यस्मरण दिवसपर विनम्र अभिवादन इस उपलक्ष्य में मुझे लगा कि अभी हाल ही में नेपाल में जे – झेड आंदोलन के बाद सत्तापालट हो रहा था. तभी से ही मुझे डॉ. लोहिया और जेपी की याद आ रही है. क्योंकि मुझे पहली बार (1994) नेपाल के […]

चौथी दुनिया 11 Oct 2025 8:13 pm

नरेंद्र मोदी जी के सत्ता की राजनीति की शुरुआत होने के 25 साल के उपलक्ष्य में.

नरेंद्र मोदी की राजनीतिका सफर अंग्रेजी भाषा के सफर, और उर्दू भाषा का सफर का मतलब जिन्हे मालुम है, बिल्कुल उसी सफर के जेसा ही उनका भी 8 अक्तूबर 2001 से, गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी रजनितिक जमिन बनानेके लिए उन्होंने क्या – क्या नहीं किया ? और कीस कीमत पर ? जींदगी […]

चौथी दुनिया 11 Oct 2025 8:04 pm

सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना: वैश्विक और घरेलू स्तर पर नजरें बनी हुई

अमेरिका स्थित एल्गोरिथम विश्लेषक निगम अरोड़ा का कहना है कि सोना अत्यधिक खरीदा गया है और इसमें गिरावट का खतरा मौजूद है। उन्होंने डॉलर में मजबूती, अमेरिकी सरकार का संभावित बंद, और फेडरल रिजर्व द्वारा अक्टूबर में ब्याज दरों में कटौती न करने के फैसले को इसके मुख्य कारणों में शामिल किया।

प्रातःकाल 11 Oct 2025 7:27 pm

रेलवे और यात्रियों के बीच संवाद का मंच, सोलापुर में विशेष अभियान 5.0 के तहत अमृत संवाद

कार्यक्रम में यात्रियों, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों और अन्य महत्वपूर्ण हितधारकों को आमंत्रित किया गया, ताकि स्टेशन की सुविधाओं और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया जा सके। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सोलापुर सहित वरिष्ठ अधिकारी जैसे सीनियर डीसीएम, सीनियर डीईएन (को), सीनियर डीईई (जी) और एडीईएन (जी एस यू) भी उपस्थित रहे।

प्रातःकाल 11 Oct 2025 7:19 pm

मुंबई में 90 लाख रुपये की रियल एस्टेट धोखाधड़ी, डेवलपर दंपत्ति और एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज

जैन ने 73.5 लाख रुपये में 2 बीएचके फ्लैट बुक किया और फरवरी 2012 से 45.10 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। 14 सितंबर 2012 को उन्हें आवंटन पत्र भी मिला। लेकिन 2014 के मध्य में, डेवलपर और एजेंट ने उन्हें बताया कि उनका फ्लैट किसी अन्य खरीदार को बेच दिया गया है।

प्रातःकाल 11 Oct 2025 7:13 pm

20 साल पुराना भूमि विवाद हुआ खत्म, ग्रामीण सेवा शिविर ने दो भाइयों को फिर मिलाया

यह मामला उदगांव निवासी देवेंद्र सिंह चैनसिंह पुत्र कानसिंह राजपूत का था, जिन्होंने शिविर प्रभारी बसंत कुमार शर्मा के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। देवेंद्र सिंह ने बताया कि खाता नंबर 63 (किता 3, रकबा 2.28 हैक्टेयर) की भूमि का विभाजन लंबे समय से लंबित था। इस विवाद के कारण परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से भी वंचित रह गया था।

प्रातःकाल 11 Oct 2025 7:04 pm

बागपत के मस्जिद में घुसकर मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की हत्या, तालिबान के मंत्री के स्वागत में गए थे मौलाना...

पत्नी इसराना (30 वर्ष) और उनकी दो बेटियां, सोफिया (5 वर्ष) और स्वेया, खून से लथपथ हालत में मृत पड़ी थीं। बताया जा रहा है कि हत्या मस्जिद के ऊपरी मंज़िल पर बने उसी कमरे में की गई, जहां यह परिवार रहता था। इस दृश्य को देखकर मौलाना इब्राहीम के होश उड़ गए।

प्रातःकाल 11 Oct 2025 6:24 pm

सोहम शाह की तुम्बाड को रिलीज हुए 7 साल पूरे, फिल्म ने भारतीय लोककथाओं की शैली को दिया नया रूप

सोहम शाह की तुम्बाड को पहली बार अपना जादू बिखेरे सात साल हो गए हैं - भारतीय सिनेमा का एक ऐसा अद्भुत, शैली-विरोधी नमूना जिसने मिथक, नैतिकता और पागलपन के बीच की रेखा को धुंधला कर दिया। जैसे-जैसे तुम्बाड 2 को लेकर चर्चा शुरू होती है, हम उन बातों पर एक नज़र डालते हैं जिन्होंने मूल फिल्म को एक बेजोड़ अनुभव बनाया। 1) लालच और मिथक पर आधारित दुनिया बहुत कम फ़िल्मों ने तुम्बाड जैसी विशिष्ट और मनमोहक दुनिया रची है। भारतीय लोककथाओं में रची-बसी यह फ़िल्म अनंत लालच की कहानी कहती है—देवताओं, सोने और मानवीय इच्छाओं की। बारिश से भीगा गाँव सिर्फ़ एक पृष्ठभूमि नहीं था; यह अंधेरे और क्षय में डूबा एक जीवंत, साँस लेता हुआ किरदार था। 2) सोहम शाह का विज़न और जुनून सोहम शाह ने तुम्बाड में सिर्फ़ अभिनय ही नहीं किया—उन्होंने इसे जिया भी। इस फ़िल्म को बनाने में लगभग छह साल लगे, जिसमें कई शूटिंग, रचनात्मक बदलाव और अथक पूर्णतावाद शामिल था। कहानी में शाह का विश्वास और सब कुछ दांव पर लगाने की उनकी इच्छाशक्ति ही थी जिसने तुम्बाड को एक भुला दिए गए प्रयोग से एक कल्ट क्लासिक में बदल दिया। 3) दृश्य कथावाचन जिसने भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया तुम्बाड से पहले, भारतीय हॉरर फ़िल्में शायद ही कभी इतनी काव्यात्मक लगती थीं। हर फ़्रेम—अंतहीन बारिश से लेकर चमकते सोने तक—एक गतिमान पेंटिंग जैसा लगता था। पंकज कुमार की सिनेमैटोग्राफी ने उदासी को भव्यता में बदल दिया, जिससे तुम्बाड दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं के लिए एक दृश्य संदर्भ बिंदु बन गई। 4) खौफ की आवाज़ अजय-अतुल का दिल दहला देने वाला संगीत, और वातावरणीय ध्वनि डिज़ाइन ने मिलकर तुम्बाड को चौंका देने वाले डर से कहीं ऊपर उठा दिया। यह आवाज़ सिर्फ़ सुनी नहीं गई थी; इसे महसूस किया गया था - आपकी त्वचा के नीचे रेंगती हुई, हस्तर के गर्भ के अंतहीन गलियारों में गूँजती हुई। 5) अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा अर्जित करने वाली पहली भारतीय लोककथा वेनिस फिल्म फेस्टिवल के क्रिटिक्स वीक में प्रीमियर हुई, तुम्बाड सिर्फ़ एक और शैली की फिल्म नहीं थी। यह भारत की सबसे साहसी दृश्य मिथक थी - जिसे अपनी मौलिकता और शिल्प के लिए विश्व स्तर पर सराहा गया। इसने उस क्षण को चिह्नित किया जब भारतीय हॉरर ने विश्व मंच पर अपना सिर ऊँचा करके कदम रखा। 6) एक कहानी जो आज भी कालातीत लगती है अपने मूल में, तुम्बाड राक्षसों के बारे में नहीं थी - यह हमारे बारे में थी। हमारी अंतहीन भूख, हमारी अंधी महत्वाकांक्षा, और अधिक की चाहत को रोकने में हमारी असमर्थता। सात साल बाद, वह आईना अभी भी अँधेरे में चमक रहा है—और शायद इसीलिए हम अभी भी प्रेतवाधित हैं। और अब, तुम्बाड 2 शुरू हो रहा है भारतीय लोककथाओं को नए सिरे से परिभाषित करने के सात साल बाद, निर्माता इस मिथक पर फिर से विचार करने के लिए तैयार हैं। अभिनेता-निर्माता सोहम शाह ने पुष्टि की है कि सोहम शाह फिल्म्स, तुम्बाड 2 के लिए जयंतीलाल गडा के नेतृत्व वाले पेन स्टूडियोज़ के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह सीक्वल ब्रह्मांड का और विस्तार करने का वादा करता है—उस किंवदंती में गहराई से उतरते हुए जिसने यह सब शुरू किया, साथ ही उन रचनात्मक और दृश्य सीमाओं को भी आगे बढ़ाते हुए जिन्होंने पहली फिल्म को एक आधुनिक क्लासिक बनाया। अगर तुम्बाड तूफान की शुरुआत थी, तो तुम्बाड 2 शायद बाढ़ ही साबित हो।

वेब दुनिया 11 Oct 2025 5:32 pm

Diwali vastu tips: दिवाली पर अपनाएं ये 11 वास्तु टिप्स, घर में आएगी सुख-शांति और समृद्धि

Diwali home decoration vastu: दिवाली केवल रोशनी और मिठाइयों का पर्व नहीं है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करने का विशेष अवसर भी है। इस शुभ पर्व पर वास्तु शास्त्र के कुछ सरल और प्रभावशाली उपाय अपनाकर आप अपने घर में लक्ष्मी जी की कृपा और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं। ALSO READ: Diwali 2025: दिवाली की सफाई में घर से मिली ये 4 चीजें देती हैं मां लक्ष्मी की कृपा का संकेत दिवाली सिर्फ दिखावे या सजावट का पर्व नहीं है, बल्कि यह भीतर और बाहर दोनों को शुद्ध करने का समय है। जब आप इन वास्तु टिप्स को अपनाते हैं, तो ना केवल आपके घर में लक्ष्मी जी का वास होता है, बल्कि आपके जीवन में भी सकारात्मक ऊर्जा, शांति और समृद्धि आती है। यहां दिए जा रहे हैं 11 सबसे असरदार दिवाली वास्तु टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि ला सकते हैं। 1. मुख्य द्वार को साफ़ और सुसज्जित रखें: मुख्य दरवाज़ा लक्ष्मी जी के प्रवेश का मार्ग होता है। दरवाज़े की अच्छी तरह सफाई करें, रंगोली बनाएं और द्वार पर तोरण (बंदनवार) लगाएं। स्वास्तिक और “शुभ लाभ” का चिन्ह ज़रूर बनाएं। 2. तुलसी का पौधा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें: तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। दिवाली पर इसे साफ़ करके दीपक जलाएं और तुलसी पूजा करें। उत्तर-पूर्व दिशा इसके लिए सर्वोत्तम है। 3. घर में टूटी-फूटी चीजें हटा दें: वास्तु के अनुसार टूटी हुई चीजें नकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होती हैं। दिवाली की सफाई में ऐसे सभी टूटे बर्तन, घड़ी, आईना या इलेक्ट्रॉनिक सामान हटा दें। ALSO READ: Diwali 2025: क्या लक्ष्मी जी के दत्तक पुत्र हैं श्रीगणेश?, जानिए दिवाली पर लक्ष्मी जी के साथ क्यों पूजे जाते हैं 4. दीपक जलाने की सही दिशा: दीपक को दक्षिण-पूर्व दिशा (अग्नि कोण) में जलाना शुभ माना जाता है। साथ ही मुख्य द्वार पर दोनों ओर दीपक रखें, यह लक्ष्मी जी के स्वागत का प्रतीक है। 5. झाड़ू को सही जगह रखें: झाड़ू को हमेशा छिपाकर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। झाड़ू को पैर न लगाएं और उसे खड़ा न रखें। दिवाली से पहले पुरानी झाड़ू बदलना भी शुभ माना जाता है। 6. रोशनी की सजावट उत्तर दिशा में करें: उत्तर दिशा धन और समृद्धि की दिशा मानी जाती है। इस दिशा में रोशनी करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। 7. घर की दीवारों पर सकारात्मक चित्र लगाएं: घर में राधा-कृष्ण, लक्ष्मी-गणेश, बहते जल या सूर्योदय जैसे चित्र लगाएं। ये चित्र सकारात्मकता और प्रेम का संचार करते हैं। 8. तिजोरी या अलमारी की दिशा: धन रखने की तिजोरी या अलमारी को हमेशा दक्षिण दिशा में रखें और उसका मुंह उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए। इससे धन का आगमन होता है। 9. शंख और घंटी का प्रयोग: दिवाली की पूजा के समय शंख और घंटी बजाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। घर में सकारात्मक स्पंदन उत्पन्न होता है। 10. फूलों से करें सजावट: घर को ताजे फूलों की माला या सजावट से सजाएं। इससे वातावरण सुगंधित और शुभ बनता है। विशेष रूप से गेंदे और कमल के फूल का प्रयोग शुभ माना गया है। 11. ध्यान और मंत्र जाप करें: दिवाली पर सुबह-शाम ध्यान करें और 'श्री लक्ष्मी मंत्र' या 'श्री सूक्त' का जाप करें। मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है। अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। ALSO READ: Diwali 2025: धनतेरस पर भूलकर भी उधार में ना दें ये 4 चीजें, रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी

वेब दुनिया 11 Oct 2025 5:10 pm

सरयू नदी के 56 घाटों पर जगमगाएंगे 28 लाख दीप, अयोध्या में रचेगा नया विश्व रिकॉर्ड

अयोध्या। अयोध्या में इस बार नौवां दीपोत्सव 2025 अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है। सरयू तट के 56 घाटों पर लगभग 26 लाख दीपों के प्रज्वलन के लिए 28 लाख दिए बिछाए जाएंगे, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेगा। इस वर्ष आयोजन की विशेषता यह है कि पहली […] The post सरयू नदी के 56 घाटों पर जगमगाएंगे 28 लाख दीप, अयोध्या में रचेगा नया विश्व रिकॉर्ड appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 5:04 pm

कोरबा में कक्षा में मिला विशाल अजगर, घर के तबेले में निकला जहरीला नाग

कोरबा। छत्तीसगढ के कोरबा में मौसम बदलते ही सांप निकलने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। शनिवार सुबह यहां आत्मानंद पब्लिक स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नौवीं की कक्षा में आठ फुट लंबा अजगर दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार स्कूल में गणित की कक्षा चल रही थी और सभी छात्र पढ़ाई […] The post कोरबा में कक्षा में मिला विशाल अजगर, घर के तबेले में निकला जहरीला नाग appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 4:55 pm

इंडियन आइडल 16 के जजेस ने की शाहरुख खान की तारीफ, श्रेया घोषाल बोलीं- वह जादू हैं...

भारत का सबसे प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर एक नए सीज़न के साथ वापसी कर रहा है, जो दिल को छू लेने वाले थीम - यादों की प्लेलिस्ट के तहत पुरानी यादों और मधुर संगीत की एक लहर लेकर आ रहा है। शो में जब श्रेया और विशाल से #YaadonKiPlaylist का प्रतिनिधित्व करने वाले एक अभिनेता के बारे में पूछा गया, तो वह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान थे। बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें श्रेया ने कहा, उनके सभी एल्बम वाकई बेहतरीन हैं। शाहरुख जादू हैं। असल ज़िंदगी में और पर्दे पर, वह अलग हैं, वह खास हैं। शाहरुख से प्यार है। विशाल ने कहा, शाहरुख खान जैसे गाने कोई नहीं गा सकता। जब विशाल और शेखर शाहरुख के साथ कोई फिल्म करते हैं, तो हमें पता होता है कि वह पर्दे पर धमाल मचा देंगे, इसलिए गाने उनकी मौजूदगी और अभिनय से मेल खाने चाहिए। आज की प्रतिभाओं को बीते ज़माने के गानों के साथ मिलाने का वादा करते हुए, यह सीज़न भावनाओं, यादों और असाधारण प्रतिभा के सफ़र के साथ भारतीय संगीत की आवाज़ों का एक संगीतमय उत्सव होगा।

वेब दुनिया 11 Oct 2025 4:55 pm

समाजवादी पार्टी के तीखे विरोध के बाद अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट निलंबित होने के बाद बहाल कर दिया गया है। पार्टी नेताओं की तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया के बाद उनका सोशल मीडिया अकाउंट फिर बहाल कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने पहले भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर इस कदम के पीछे होने का आरोप लगाया […] The post समाजवादी पार्टी के तीखे विरोध के बाद अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 4:49 pm

MP News सीएम ने कहा : डिजिटल युग Digital Age में न्याय प्रणाली Judicial System को मजबूत बनाने पर ज्‍यादा जोर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया। डिजिटल युग Digital Age में न्याय प्रणाली Judicial System को मजबूत करने, न्यायपालिका के अनुकूलन और तकनीकी नवाचार पर चर्चा हुई।

डेली हिंदी न्‍यूज़ 11 Oct 2025 4:36 pm

10 अरब डॉलर के निवेश के साथ आंध्र प्रदेश में Google की एंट्री, विशाखापट्टणम बनेगा भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय AI हब

Google की एशिया-पॅसिफिक टीम ने इस वर्ष मई में विशाखापट्टणम का दौरा किया था, जिसमें मंत्री लोकेश ने उन्हें संभावित स्थलों का निरीक्षण कराया। प्रस्तावित डेटा सेंटर क्लस्टर भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय एआई इंफ्रास्ट्रक्चर हब का हिस्सा होगा

प्रातःकाल 11 Oct 2025 4:16 pm

Nobel Peace Prize 2025: शांति पुरस्कार पाने का ट्रम्प का सपना चूर-चूर, जानिए अमेरिका के किन 4 राष्ट्रपतियों को मिल चुका है नोबेल

Nobel Peace Prize history: डोनाल्ड ट्रंप का नोबेल शांति पुरस्कार जीतने का दावा एक बार फिर धराशायी हो गया। वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए अथक संघर्ष करने हेतु 2025 का शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा के साथ ही, ...

वेब दुनिया 11 Oct 2025 4:15 pm

सेवा पर्व पखवाडा में पोसालिया में 11पट्टे और 20 प्रॉपर्टी कार्ड जारी

सबगुरु न्यूज- शिवगंज। राजस्थान सरकार के सेवा पर्व पखवाडा के अंतर्गत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान तहसील शिवगंज की ग्राम पंचायत पोसालिया में शनिवार को शिविर संपन्न हुआ। शिविर को प्रधान प्रतिनिधि विशनसिंह देवड़ा एवं जिला उपाध्यक्ष नरपत सिह राडबर ने अपने संबोधन में कहा कि शिविर में एक छत के नीचे सभी विभाग […] The post सेवा पर्व पखवाडा में पोसालिया में 11पट्टे और 20 प्रॉपर्टी कार्ड जारी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 2:40 pm

डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर लगाया 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन में निर्मित वस्तुओं पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। यह आयात शुल्क चीन की निर्यात नीति के जवाब में लगाया गया है, जिसमें वह दुर्लभ खनिजों पर अपना नियंत्रण कड़ा कर रहा है, जो वैश्विक प्रौद्योगिकी एवं रक्षा उद्योगों के लिए बहुत […] The post डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर लगाया 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 2:36 pm

हैप्पी बर्थडे : 83 साल के हुए अमिताभ बच्चन

मुंबई। बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन आज 83 वर्ष के हो गए। 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्में अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत कोलकत्ता में बतौर सुपरवाइजर की जहां उन्हें 800 रुपए मासिक वेतन मिला करता था। वर्ष 1968 में कलकत्ता की नौकरी […] The post हैप्पी बर्थडे : 83 साल के हुए अमिताभ बच्चन appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 2:22 pm

31 साल की हसीना संग हार्दिक पांड्या ने ऑफिशियल किया रिश्ता, जानिए कौन हैं क्रिकेटर का नया प्यार

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते है। एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक से तलाक के एक महीने बाद ही हार्दिक की लाइफ में नएप्यार की एंट्री हो गई थी। वह ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी जैस्मिन वालिया को डेट करने लगे थे। जैस्मिन अक्सर क्रिकेट स्टेडियम में हार्दिक को चीयर करते दिखती थीं। लेकिन बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई। जैस्मिन से अलग होने के कुछ समय बाद ही हार्दिक की लाइफ में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हो गई। हार्दिक पांड्या का नाम एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा संग जुड़ने लगा। अब हार्दिक ने माहिका शर्मा संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। हार्दिक ने 11 अक्टूबर को अपने जन्मदिन पर माहिका संग चल रही अफेयर की खबरों पर विराम लगाते हुए इसे इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है। नताशा से अलग होने के 2 साल बाद हार्दिक ने माहिका को अपनी जिंदगी की नई साथी के रूप में पेश किया है। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर माहिका संग एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों किनारे पर खड़े होकर समुंद्र को निहारते दिख रहे हैं। माहिका व्हाइट कलर की शर्ट में बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। वहीं हार्दिक ओवरसाइज जैकेट और शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को हार्दिक ने माहिका शर्मा को भी टैग किया है। साथ ही बैकग्राउंड में 'मसकली' गाने का म्यूजिक लगाया है। एक अन्य तस्वीर में दोनों साथ में खड़े होकर पोज देते दिख रहे हैं। कौन हैं माहिका शर्मा हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड की उम्र 31 साल हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं। माहिका ने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद माहिका ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। वह कई नेशनल और इंटरनेशनल फैशन शो में अपनी मॉडलिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। मॉडिलिंग के साथ-साथ माहिका शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ अजमाया है। वह कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। माहिका कई फिल्मों में छोटे रोल भी कर चुकी हैं। वह कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी काम कर चुकी हैं।

वेब दुनिया 11 Oct 2025 1:00 pm

Karva Chauth 2025: करवा चौथ के बाद करवे के साथ न करें ये 4 गलतियां, वरना नहीं मिलेगा व्रत का पूरा फल

What To Do With Karva After Karva Chauth Fast: करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। यह व्रत जितना कठिन है, उतनी ही महत्वपूर्ण इसकी पूजा सामग्री भी होती है, जिसमें मिट्टी का करवा प्रमुख है। करवा वह पात्र है जिससे चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है, इसलिए इसे अत्यंत पवित्र माना जाता है। इसे विसर्जित करने या संभालकर रखने के दौरान इन गलतियों से बचना चाहिए।लेकिन अक्सर महिलाएं व्रत समाप्त होने के बाद इस करवे को लेकर अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उन्हें व्रत का पूरा फल नहीं मिल पाता।जानिए करवा चौथ के बाद पुराने करवे के साथ क्या नहीं करना चाहिए और इसे सुरक्षित रखने के सही तरीके क्या हैं: करवे को खंडित या टूटने न दें: धार्मिक मान्यता के अनुसार, करवा चौथ का करवा पूरे व्रत की ऊर्जा को अपने भीतर समाहित रखता है। पूजा के दौरान इसका साबुत रहना जितना जरूरी है, उतना ही पूजा के बाद भी। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि करवा चौथ के बाद इस करवे को ज़रा भी टूटने या खंडित होने से बचाएं। यदि यह गलती से टूट जाता है, तो उसे तुरंत बहते जल में प्रवाहित कर दें। खंडित करवे को घर में रखना अशुभ माना जाता है। करवे को कूड़ेदान या गंदी जगह पर न रखें: पूजा सामग्री को कभी भी कूड़ेदान या किसी अशुद्ध स्थान पर नहीं फेंकना चाहिए। करवा, जिसे महालक्ष्मी और शिव-पार्वती की कृपा से जोड़ा जाता है, उसे भूलकर भी इधर-उधर या किसी गंदी जगह पर न रखें। अगर आप इसे तुरंत विसर्जित नहीं कर पा रही हैं, तो इसे धोकर, साफ़ करके, किसी ऊंची और सुरक्षित जगह पर रखें। करवे को पैर न लगने दें: करवा चौथ का करवा पूजा का अभिन्न अंग है, इसलिए इसे अनादर से देखना या इसे पैर लगना अशुभ माना जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि विसर्जन या सुरक्षित रखने के दौरान यह जमीन पर पड़ा न हो या किसी के पैर के संपर्क में न आए। ऐसी गलती व्रत के फल को कम कर सकती है। उसमें बचा हुआ जल या अन्न फेंकना: यदि करवे में थोड़ा सा जल या पूजा का बचा हुआ अनाज है, तो उसे नालियों में या इधर-उधर न फेंकें। बचे हुए जल को किसी पवित्र पौधे (जैसे तुलसी या पीपल) में डाल दें। यह अन्न और जल की पवित्रता को बनाए रखता है। पुराने करवे का सही इस्तेमाल कैसे करें ? पुराने करवे को शुभता बनाए रखने के लिए आप तीन मुख्य तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं: अगले साल के लिए संभालकर रखें: आप इस करवे को धोकर अच्छी तरह साफ़ कर लें। इसके बाद इसे किसी लाल कपड़े में लपेटकर या कलावे में बांधकर घर में किसी साफ़-सुथरी और सुरक्षित जगह पर अगले साल के करवा चौथ के लिए संभालकर रख सकती हैं। यह तरीका सबसे प्रचलित है। पवित्र वृक्ष के नीचे रखें: करवा चौथ समाप्त होने के बाद आप इस करवे को किसी पवित्र पेड़ जैसे पीपल, बरगद, या आम के नीचे आदरपूर्वक रख सकती हैं। इन पेड़ों को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि करवा के नीचे गंदगी न हो। जल में प्रवाहित या दान करें: अगर संभव हो, तो आप करवा चौथ के करवे को किसी पवित्र नदी या साफ़ तालाब में प्रवाहित कर सकती हैं। इसके अलावा, आप पूजा के करवे में अनाज भरकर किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को दान भी कर सकती हैं। दान करना भी विसर्जन का एक श्रेष्ठ तरीका माना जाता है। अस्वीकरण ( Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेब दुनिया 11 Oct 2025 12:57 pm

हार्दिक पंड्या की लाइफ में लौटा प्यार, माहिका शर्मा के साथ क्या नया चैप्टर हुआ शुरू? देखें PHOTOS

Hardik Pandya Instagram भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इन दिनों मैदान से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) से अलग होने के बाद, अब खबरें हैं कि उनका दिल फिर से किसी और पर आ गया है। और इस बार नाम जुड़ रहा है मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) से। हार्दिक ने हाल ही में अपने बर्थडे ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें माहिका भी नज़र आईं। एक फोटो में दोनों बीच किनारे रिलैक्स करते दिखे, तो दूसरी तस्वीर में कपल ब्लैक ड्रेस और ओवरसाइज़ शर्ट में पार्टी मूड में नज़र आया। माहिका ने भी इंस्टा स्टोरीज़ पर हार्दिक की तस्वीर पोस्ट कर पिंक बो इमोजी और बर्थडे केक का स्टिकर लगाया, जिससे अफवाहों को और हवा मिल गई। इंटरनेट पर लोगों का रिएक्शन फैंस ने तुरंत इसे 'इंस्टाग्राम ऑफिशियल' करार दे दिया। एक यूज़र ने लिखा, “हार्दिक का सॉफ्ट लॉन्च खत्म, अब तो फुल रिवील है।” दूसरे ने कहा, “केमिस्ट्री जबरदस्त है, दोनों साथ में परफेक्ट लग रहे हैं।” पब्लिक अपीयरेंस से बढ़ी अटकलें यह पहली बार नहीं है जब दोनों के डेट करने की अफवाहें फैलने लगी, दरअसल, बीते दिनों दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया था। ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए जब ये दोनों कैमरों में कैद हुए, तो फैंस ने इसे उनके रिलेशनशिप का पहला पब्लिक अपीयरेंस मान लिया। हार्दिक अपनी गाड़ी से उतरे और माहिका को आगे बढ़ने का इशारा करते हुए काफी प्रोटेक्टिव नज़र आए। View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 11 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मनाने जा रहे हार्दिक ने इस मौके पर फैमिली के साथ कई तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें उनके बेटे अगस्त्या, मां और दादी भी थीं। कौन हैं माहिका शर्मा ? माहिका शर्मा मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने रैपर रागा के म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में कई फिल्मों व विज्ञापनों में नज़र आईं। वह ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल की डॉक्यूमेंट्री इनटू द डस्क और ओमंग कुमार की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में भी नजर आ चुकी हैं जिसमें उनके साथ विवेक ओबेरॉय नजर आए। अतीत की झलक हार्दिक की शादी साल 2020 में नताशा स्टैनकोविच से हुई थी। दोनों का एक बेटा अगस्त्या है। 2023 में दोनों ने ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी की थी, लेकिन 2024 में कपल ने अलग होने का ऐलान किया। ALSO READ: 38 की उम्र में फिटनेस से हिटमैन ने मचाया धमाल, देखें रोहित शर्मा के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन की Photos

वेब दुनिया 11 Oct 2025 12:40 pm

अफगान विदेश मंत्री का तालिबानी फरमान : प्रेस मीट में महिला पत्रकारों पर बैन; MEA ने जताई नाराज़गी

दिल्ली में अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुतक्की की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री रोकने को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने सफाई दी है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन आयोजकों ने किया था, उसमें MEA की कोई भूमिका नहीं थी।

प्रातःकाल 11 Oct 2025 11:46 am

इन एक्ट्रेसेस ने शानदार सीक्विन वाली साड़ियों में फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

फ़ैशन की दुनिया में अक्सर 'बेहद आकर्षक' और 'बेहद चमकदार' के बीच एक महीन रेखा होती है। लेकिन इन बॉलीवुड हसीनाओं ने साबित कर दिया है कि जब बात शिमरी साड़ियों की आती है, तो ज़्यादा ही बेहतर होता है। सीक्विन, मेटैलिक फैब्रिक और ओवरऑल ब्लिंग अब रेड कार्पेट और स्पेशल मौकों पर एक पावर स्टेटमेंट बन चुके हैं। इन अभिनेत्रियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ ज़्यादा से ज़्यादा चमक-दमक को अपना रही हैं। सिर से पांव तक चमकती साड़ियों से लेकर कमरे को सचमुच रोशन कर देने वाली साड़ियों तक, इन अभिनेत्रियों ने एक बात बिल्कुल साफ कर दी है, जब आप छह गज की शुद्ध ग्लैमर में लिपटे हों, तो ज़्यादा चमक-दमक जैसी कोई चीज़ नहीं होती। View this post on Instagram A post shared by MANISH MALHOTRA (@manishmalhotraworld) कियारा आडवाणी कियारा आडवाणी ने हल्के सेज ग्रीन रंग की सीक्विन साड़ी में सादगी भरी लक्ज़री को जीवंत कर दिया, जिसमें शालीनता और चमक का सही संतुलन था। साड़ी पर बारीक कढ़ाई और चमकदार सजावट रोशनी को खूबसूरती से परावर्तित कर रही थी। उनके सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट ज्वेलरी ने साड़ी को केंद्र में रखा। यह लुक साबित करता है कि सटल शिमर भी अगर नफ़ासत से किया जाए, तो बड़ा प्रभाव डाल सकता है। View this post on Instagram A post shared by Giorgia Andriani (@giorgia.andriani22) जॉर्जिया एंड्रियानी जॉर्जिया एंड्रियानी ने हज़ारों सीक्विन से सजी एक गहरे भूरे रंग की मेटैलिक साड़ी में शिमर के कॉन्सेप्ट को एक नई बुलंदी पर पहुँचाया। जिसने एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रभाव पैदा किया। उनके मोनोक्रोमैटिक लुक, वॉल्यूम वाले बाल और ग्लैमरस मेकअप ने उन्हें चलते-फिरते डिस्को बॉल में बदल दिया। यह लुक मैक्सिमम ड्रामा, मैक्सिमम शाइन, और हर कदम पर ध्यान आकर्षित करने के लिए बिल्कुल भी सही चुनाव है। View this post on Instagram A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर ने अपनी रेनबो ब्लिंग सीक्विन वाली साड़ी में साबित कर दिया कि रेनबो ब्लिंग न सिर्फ़ स्वीकार्य है, बल्कि बेहद आकर्षक शो-स्टॉपर भी हो सकता है। उनकी मल्टीकलर सीक्विन साड़ी में डार्क पर्पल से लेकर एमरल्ड ग्रीन तक का ओम्ब्रे इफ़ेक्ट था, जो हर ऐंगल से अलग चमक दे रहा था। अपनी आत्मविश्वास से भरी स्टाइलिंग और आधुनिक ड्रेपिंग से, जान्हवी ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब बात चमक की आती है, तो ज़्यादा रंग और ज़्यादा चमक, ज़्यादा शानदार के बराबर होता है। View this post on Instagram A post shared by Kriti Sanon (@kritisanon) कृति सेनन कृति सेनन ने आइवरी और सुनहरे रंग की सीक्विन वाली साड़ी में टाइमलेस ग्लैमर पेश किया, जिसमें पुरानी बॉलीवुड एलेगेंस का एहसास और आधुनिक अंदाज़ झलक रहा था। नाज़ुक शैम्पेन टोन वाले सीक्विन्स ने पूरे लुक को राजसी और रोमांटिक बना दिया। जबकि उनकी पारंपरिक ज्वेलरी और स्लिक हेयरस्टाइल ने उनके क्लासिक अंदाज़ को और निखार दिया। यह लुक साबित करता है कि अपनी छाप छोड़ने के लिए आपको चटख रंगों की ज़रूरत नहीं है। कभी-कभी, न्यूट्रल टोन में की गई नफ़ासत भरी चमक ही सबसे ज़ोर से बोलती है। View this post on Instagram A post shared by TARA (@tarasutaria) तारा सुतारिया तारा सुतारिया ने सिल्वर होलोग्राफिक सीक्विन वाली साड़ी में शुद्ध आनंद और चमक बिखेरी, जो उनके हर कदम के साथ चमक रही थी। उनकी मुस्कुराहट और आत्मविश्वास भरी मौजूदगी, साथ ही मेटैलिक फैब्रिक की चमक ने पूरे लुक को जीवंत बना दिया। मिनिमल एक्सेसरीज़ और मॉडर्न ड्रेपिंग ने साड़ी की पूरी चमक को उजागर करते हैं, जैसे तारा ने खुद कहा हो, “कभी-कभी सबसे अच्छा स्टाइल यही होता है कि चमक को खुद बोलने दो।” ये पांच शानदार लुक साबित करते हैं कि जब बात शिमरी साड़ियों की आती है, तो फैशन के नियमों को दरकिनार किया जा सकता है। चाहे मोनोक्रोम मेटैलिक हो, रेनबो ग्लो या क्लासिक शैम्पेन शिमर — इन दीवाज़ ने साबित कर दिया है कि आत्मविश्वास ही सबसे खूबसूरत एक्सेसरी है।

वेब दुनिया 11 Oct 2025 11:32 am

अमिताभ बच्चन कभी कोलकाता में करते थे सुपरवाइजर की नौकरी, मिलती थी इतनी तनख्वाह

बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन 83 वर्ष के हो गए हैं। 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत कोलकाता में बतौर सुपरवाइजर की जहां उन्हें 800 रुपए मासिक वेतन मिला करता था। साल 1968 में कोलकाता की नौकरी छोड़ने के बाद वह मुंबई आ गए। बचपन से ही अमिताभ बच्चन का झुकाव अभिनय की ओर था और दिलीप कुमार से प्रभावित रहने के कारण वह उन्हीं की तरह अभिनेता बनना चाहते थे। साल 1969 में अमिताभ बच्चन को पहली बार ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में काम करने का मौका मिला। लेकिन इस फिल्म के असफल होने के कारण वह दर्शकों के बीच कुछ खास पहचान नहीं बना पाए। साल 1971 में अमिताभ बच्चन को राजेश खन्ना के साथ फिल्म 'आनंद' में काम करने का मौका मिला। राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार के रहते हुए भी अमिताभ बच्चन दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे। इस फिल्म के लिए उन्हें सहायक अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया। निर्माता प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' अमिताभ बच्चन के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। फिल्म की सफलता के बाद बतौर अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए। दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म 'जंजीर' में अमिताभ बच्चन को काम करने का मौका सौभाग्य से ही मिला। साल 1973 मे निर्माता-निर्देशक प्रकाश मेहरा अपनी 'जंजीर' फिल्म के लिए अभिनेता की तलाश कर रहे थे। पहले तो उन्होंने इस फिल्म के लिए देवानंद से गुजारिश की और बाद में अभिनेता राजकुमार से काम करने की पेशकश की लेकिन किसी कारणवश दोनों अभिनेताओं ने जंजीर में काम करने से इंकार कर दिया। अभिनेता प्राण ने प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया और उनकी फिल्म 'बांबे टू गोवा' देखने की सलाह दी। ALSO READ: अमिताभ बच्चन ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों में: एंग्री यंग मैन के परे संवेदनशील किरदार फिल्म को देखकर प्रकाश मेहरा काफी प्रभावित हुए और उन्होंने अमिताभ बच्चन को बतौर अभिनेता चुन लिया। जंजीर के निर्माण के दौरान एक दिलचस्प वाक्या हुआ भी हुआ। स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग के दौरान राजकपूर भी अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। उसी दौरान राजकपूर ने अमिताभ की आवाज सुनी लेकिन तब तक वह नहीं जानते थे कि यह किसकी आवाज है। उन्होंने कहा कि एक दिन इस दमदार आवाज का मालिक फिल्म इंडस्ट्री का बेताज बादशाह बनेगा। फिल्म जंजीर की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन की गिनती अच्छे अभिनेता के रूप मे होने लगी और वह फिल्म उद्योग में 'एंग्री यंग मैन' कहे जाने लगे। साल 1975 मे यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दीवार' ने अमिताभ बच्चन की पिछली सभी फिल्मों के रिकार्ड तोड़ दिए और शोले की सफलता के बाद तो उनके सामने सारे कलाकार फीके पड़ने लगे और अमिताभ बच्च्चन फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार के सिंहासन पर जा बैठे। सुपरस्टार के रूप मे अमिताभ बच्चन किस उंचाई पर पहुंच चुके थे इसका सही अंदाजा लोगों को तब लगा जब 1982 में निर्माता-निर्देशक मनमोहन देसाई की फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान वह गंभीर रूप से घायल होने के बाद लगभग मौत के मुंह मे पहुंच गए। इसके बाद देश के हर मंदिर, मस्जिद और गुरूद्वारे मे हर जाति और धर्म के लोगों ने उनके ठीक होने की दुआएं मांगी, मानो अमिताभ बच्चन उनके ही अपने परिवार का कोई अंग हो। लोगों की दुआएं रंग लाई और अमिताभ जल्द ही ठीक को गए। साल 1984 में अपने मित्र राजीव गांधी के आग्रह पर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और इलाहाबाद से सांसद का चुनाव लड़ा तथा सांसद के रूप मे चुन लिए गए। अमिताभ बच्चन को अधिक दिनों तक राजनीति रास नहीं आई और तीन वर्ष तक काम करने के बाद उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया। इसकी मुख्य वजह यह थी कि उनका नाम उस समय बोफोर्स घोटाले में खींचा जा रहा था। सांसद के पद से इस्तीफा देने के बाद अमिताभ बच्चन पुनः फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हो गए ओर उन्होंने फिल्मों में अभिनय करना जारी रखा लेकिन 1990 के दशक के आखिर में उनकी फिल्में असफल होने लगी जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने 1997 तक अपने आप को अभिनय से अलग रखा। बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें साल 1997 में अमिताभ बच्चन ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र मे कदम रखा और ए.बी.सी.एल. बैनर का निर्माण किया। इसके साथ ही अपने बैनर की निर्मित पहली फिल्म मृत्युदाता के जरिए अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से अभिनय करना शुरू किया। इसके बाद साल 2000 में ही टीवी प्रोग्राम 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी अमिताभ को काम करने का मौका मिला। कौन बनेगा करोड़पति की कामयाबी के बाद अमिताभ बच्चन एक बार फिर से दर्शको के चहेते कलाकार बन गये। अमिताभ बच्चन को बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार, पांच बार फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया। अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मो में गीत भी गाए है। उन्होंने सबसे पहले साल 1979 में रिलीज फिल्म 'मिस्टर नटवर लाल' में 'मेरे पास आओ मेरे दोस्तों' गीत गाया था। अमिताभ बच्चन को बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार, पांच बार फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया। अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण समेत कई सम्मान से नवाजा गया है। अमिताभ जल्द ही 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल में नजर आएंगे।

वेब दुनिया 11 Oct 2025 11:07 am

Diwali 2025: धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, अन्नकूट, गोवर्धन और भाई दूज की पूजा के शुभ मुहूर्त

Diwali 2025: इस बार 6 दिनों का दीपावली उत्सव मनाया जाएगा। अर्थात 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक यह पर्व रहेगा। 14 से 15 अक्टूबर के बीच दिवाली खरीदी का पुष्य नक्षत्र रहेगा। 18 अक्टूबर को धनतेरस, 19 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी पूजा, 20 अक्टूबर को सुबह अभ्यंग स्नान और शाम को दीपावली की लक्ष्मी पूजा होगी। 22 अक्टूबर को अन्नकूट और गोवर्धन उत्सव और अंत में 23 अक्टूबर को भई दूज का पर्व मनाया जाएगा। आओ जानते हैं सभी दिनों के शुभ मुहर्त। 18 से 23 अक्टूबर तक के शुभ मुहूर्त ---------------------------------------- 1. धनतेरस:- 18 अक्टूबर 2025 धन तेरस के शुभ मुहूर्त त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ- 18 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:18 बजे से। त्रयोदशी तिथि समाप्त- 19 अक्टूबर 2025 को दोपहर 01:51 बजे तक। धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07:15 बजे से रात्रि 08:19 बजे तक। प्रदोष काल: शाम 05:48 बजे से रात्रि 08:19 बजे तक। यम दीपम समय: प्रदोष काल में। धनतेरस खरीदारी का शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त: दिन में 11:43 से दोपहर 12:29 तक। लाभ का चौघड़िया: अपराह्न 01:32 से 02:57 तक। अमृत का चौघड़िया: अपराह्न 02:57 से 04:23 तक। लाभ का चौघड़िया: शाम 05:48 से 07:23 तक। धनतेरस पर शुभ योग ब्रह्म- Oct 18 01:48 AM – Oct 19 01:47 AM इन्द्र- Oct 19 01:47 AM – Oct 20 02:04 AM ---------------------------------------- 2. नरक चतुर्दशी:- 19 अक्टूबर 2025 नरक चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त चतुर्दशी तिथि की शुरुआत: 19 अक्टूबर 2025 को दोपहर 01:51 बजे। चतुर्दशी तिथि का समापन: 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 03:44 बजे। 19 अक्टूबर पूजा का शुभ मुहूर्त: शाम 05:47 से रात्रि 08:57 तक। पूजा का गोधूलि मुहूर्त: शाम 05:58 से 06:23 तक। पूजा का निशीथ काल मुहूर्त मध्यरा‍‍त्रि 11:41 से 12:31 बजे तक। रूप चौदस के अभ्यंग स्नान का मुहूर्त 20 अक्टूबर 2025 को प्रात: 05:09 से 06:25 तक। नरक चतुर्दशी पर शुभ योग सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन अमृत सिद्धि योग: शाम 05:49 बजे से अगले दिन सुबह 06:25 तक। ---------------------------------------- 3. दिवाली/लक्ष्मी पूजा:- 20 अक्टूबर 2025 दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त कार्तिक अमावस्या तिथि:- अमावस्या तिथि प्रारम्भ- 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 03:44 बजे से प्रारंभ। अमावस्या तिथि समाप्त- 21 अक्टूबर 2025 को शाम 05:54 बजे समाप्त। रूप चौदस का स्नान मुहूर्त: प्रात: 04:46 से 06:25 के बीच। अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:48 से 12:34 तक। विजयी मुहूर्त: दोपहर 02:07 से 02:53 तक। गोधुली मुहूर्त: शाम 05:57 से 06:22 तक। संध्या पूजा: शाम 05:57 से 07:12 तक। लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- शाम 07:23 से रात्रि 08:27 के बीच। प्रदोष काल- शाम 05:57 से 08:27 के बीच। वृषभ काल- रात्रि 07:23 से 09:22 के बीच। निशीथ काल पूजा : रात्रि 11:47 से 12:36 तक। 20 अक्टूबर 2025 चौघड़िया मुहूर्त: अमृत: प्रात: 06:25 से 07:52 तक। शुभ: सुबह 09:18 से 10:45 तक। लाभ: दोपहर बाद 03:04 से 04:31 तक। अमृत: शाम 04:31 से 05:57 तक। चर: शाम 05:57 से रात्रि 07:31 तक। लाभ: मध्यरात्रि 10:38 से 12:11 तक। नोट: मुहूर्त और चौघड़िया के समय में 2 से 5 मिनट की घट-बढ़ रहती है। ---------------------------------------- 4. गोवर्धन पूजा:- 22 अक्टूबर 2025 गोवर्धन एवं अन्नकूट पूजा के शुभ मुहूर्त प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ- 21 अक्टूबर 2025 को शाम 05:54 बजे से प्रारंभ। प्रतिपदा तिथि समाप्त- 22 अक्टूबर 2025 को रात्रि 08:16 बजे समाप्त। नोट: उदयातिथि के अनुसार 22 अक्टूबर 2025 को होगी गोवर्धन एवं अन्नकूट पूजा। गोवर्धन पूजा प्रातःकाल मुहूर्त- सुबह 06:26 से 08:42 के बीच। गोवर्धन पूजा सायाह्नकाल मुहूर्त- अपराह्न 03:29 से शाम 05:44 के बीच। गोवर्धन पूजा गोधूली मुहूर्त- शाम को 05:44 से 06:10 के बीच। ---------------------------------------- 5. भाईदूज:- 23 अक्टूबर 2025 भाई दूज तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त द्वितीया तिथि प्रारम्भ- 22 अक्टूबर 2025 को रात्रि 08:16 बजे से। द्वितीया तिथि समाप्त- 23 अक्टूबर 2025 को रात्रि 10:46 बजे तक। नोट: उदयातिथि के अनुसार 23 अक्टूबर 2025 को मनाएंगे भाईदूज का पर्व। भाई दूज अपराह्न समय- 01:13 से 03:28 के बीच। अभिजीत मुहूर्त: दिन में 11:43 से 12:28 के बीच। विजय मुहूर्त: अपराह्न 01:58 से 02:43 के बीच। तीनों ही समय तिलक लगाने और भाई को भोजन कराने के लिए शुभ है। अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

वेब दुनिया 11 Oct 2025 11:04 am

कभी आमिर खान के बॉडीगार्ड थे रोनित रॉय, मिस्टर बजाज बनकर मिली लोकप्रियता

टीवी से लेकर बॉलीवुड और डिजिटल प्लेटफॉर्म तक अपनी एक अलग पहचान बना चुके रोनित रॉय 11 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रोनित को 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में 'मिस्टर बजाज' का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता मिली थी। रोनित रॉय न केवल एक अभिनेता है, बल्कि एक बिजनेसमैन थी है। वह ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी नाम की कंपनी के मालिक हैं। उनकी कंपनी बॉलीवुड सेलेब्स को सेवा प्रदान करती है। रोनित रॉय एक वक्त आमिर खान के बॉडीगार्ड भी रह चुके हैं। वह महानायक अमिताभ बच्चन के भी बॉडीगार्ड रह चुके हैं। एक इंटरव्यू में रोनित ने कहा था कि जब मेरे पास कोई काम नहीं था तो मैंने अपनी एक कंपनी शुरू की थी। उन्होंने बताया, मैं दो साल तक आमिर खान का बॉडीगार्ड रहा। इस दौरान मैंने उनसे सीखा कि अपने काम के प्रति मेहनत और लगन क्या होती है। रोनित ने कहा था कि आमिर की मदद से उन्हें काम मिलने लगा। इसके बाद एकता कपूर ने उन्हें अपने दो बड़े शोज के लिए कास्ट किया। बता दें कि रोनित को सबसे ज्यादा शोहरत एकता कपूर के टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के किरदार मिहीर और 'कसौटी जिंदगी की' के मिस्टर बजाज के रूप में मिली थी। रोनित ने एक और किस्सा सुनाते हुए कहा था एक बार किसी ने उनके मैनेजर को कहा, हम रोनित को क्यों कास्ट करें? उनसे बेहतर तो जूनियर आर्टिस्ट है। रोनित ने कहा था, उस समय मैं उनका मतलब समझ नहीं पाया। लेकिन उन्होंने ऐसा करके मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया था। रोनित ने बताया दो साल पहले उसी शख्स ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया था। जिसकी कहानी बहुत बुरी थी और इसीलिए उन्होंने उसे मना कर दिया।

वेब दुनिया 11 Oct 2025 10:52 am

Ahoi Ashtami 2025: अहोई अष्टमी पूजा कब है, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजन विधि और कथा

Ahoi Ashtami Date 2025: अहोई अष्टमी का व्रत हिंदू धर्म में संतान की लंबी आयु, सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए रखा जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। माताएं इस दिन निर्जला (बिना पानी) उपवास रखती हैं और शाम को तारों को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण करती हैं। ALSO READ: Chhath puja 2025 date: वर्ष 2025 में कब है छठ पूजा, जानिए संपूर्ण दिनों की जानकारी यह पर्व करवा चौथ के चार दिन बाद और दीपावली से लगभग आठ दिन पहले आता है, जब माताएं अपनी संतान के सुख के लिए अहोई माता (देवी पार्वती का रूप) की पूजा करती हैं। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को होता है, जो कि अहोई माता की पूजा करने का समय है। इस वर्ष यह व्रत 13 अक्टूबर 2025, दिन सोमवार को रखा जा रहा है। यहां अहोई अष्टमी 2025 की तिथि, शुभ मुहूर्त और कथा की जानकारी दी गई है: अहोई अष्टमी 2025: तिथि और शुभ मुहूर्त: Ahoi Ashtami Muhurat 2025 तिथि 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) अष्टमी तिथि का आरंभ- 13 अक्टूबर को दोपहर 12:24 बजे अष्टमी तिथि का समापन- 14 अक्टूबर को सुबह 11:09 बजे। अहोई अष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 05:53 बजे से 07:08 बजे तक। अवधि - 01 घण्टा 15 मिनट्स। तारों को देखने का समय- शाम 06:17 बजे तक अहोई अष्टमी के दिन चंद्रोदय का समय- रात 11:20 मिनट पर। अहोई अष्टमी का महत्व: अहोई अष्टमी का व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और सुरक्षा के लिए रखती हैं। करवा चौथ की तरह, यह व्रत भी निर्जला रखा जाता है और शाम को तारे देखकर पूजा के बाद खोला जाता है। यह व्रत कष्टों से मुक्ति और परिवार में खुशहाली लाता है। इस दिन की गई पूजा और व्रत से जीवन में सौभाग्य और समृद्धि आती है। ALSO READ: Diwali 2025 date: दिवाली पर बन रहे हैं अति दुर्लभ योग मुहूर्त, लक्ष्मी पूजा का मिलेगा दोगुना फल अहोई अष्टमी व्रत की संपूर्ण पूजा विधि: Ahoi Ashtami Puja Vidhi: यहां अहोई अष्टमी की विस्तृत पूजा विधि दी गई है: 1. व्रत का संकल्प और तैयारी (Morning Rituals and Preparation) 1. प्रातःकाल स्नान: व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। 2. संकल्प: अपने हाथ में जल लेकर, संतान की लंबी आयु और कल्याण के लिए निर्जला व्रत (पानी भी न पीने का) का संकल्प लें। 3. पूजा स्थल की तैयारी: घर की उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) की दीवार को साफ करें। इस पर गेरू या कुंकुम से माता अहोई की तस्वीर या चित्र बनाएं। - अहोई माता की तस्वीर में प्रायः आठ कोने (अष्ट कोष्ठक) या स्याहू (कांटेदार मूषक) और उसके बच्चों का चित्र होना चाहिए। - यदि आप घर पर नहीं बना सकती हैं तो बाजार से अहोई माता का मुद्रित पोस्टर भी लाकर लगा सकते हैं। 4. सामग्री जुटाएं: पूजा के लिए एक कलश में जल भरकर रखें, और चावल (अक्षत), रोली, धूप, दीप, फूलमाला, सिंदूर और भोग के लिए पुड़ी, हलवा या मीठे पुए (जो पारंपरिक रूप से बनाए जाते हैं) तैयार करें। 2. संध्याकाल की पूजा विधि (Evening Puja Rituals): अहोई अष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को तारों के निकलने के समय शुरू होता है। 1. आसन और चौकी: अहोई माता के चित्र के सामने एक चौकी या पट रखें और उस पर लाल या पीले रंग का वस्त्र बिछाएं। 2. कलश स्थापना: चौकी पर चावलों का ढेर बनाकर उस पर जल से भरा कलश स्थापित करें। कलश पर रोली से स्वास्तिक बनाएं। 3. अहोई माता का पूजन: - अहोई माता के चित्र पर रोली और अक्षत (चावल) अर्पित करें। - उन्हें फूलमाला और श्रृंगार सामग्री (चूड़ियां, बिंदी आदि) चढ़ाएं। - देसी घी का दीपक और धूप जलाएं। 4. भोग और माला: माता को तैयार किया गया भोग (पुए, हलवा या मिठाई) अर्पित करें। पूजा में सप्त धान्य (सात प्रकार का अनाज) या कुछ स्थानों पर गुड़ भी अर्पित किया जाता है। 5. व्रत कथा: हाथ में सात दाने अनाज या चावल लेकर अहोई माता की व्रत कथा सुनें या पढ़ें। कथा समाप्त होने पर ये दाने सुरक्षित रख दें। 6. बच्चों का पूजन: पूजा के समय अपने बच्चों को माता के सामने बिठाएं और उन्हें तिलक लगाकर आशीर्वाद दें। 3. पारण और अर्घ्य (Conclusion and Fast Breaking): 1. तारों को अर्घ्य: शाम को जब तारे दिखाई देने लगें, तब पूजा स्थल पर या छत पर जाएं। 2. हाथ में जल या करवा में जल लेकर तारों को अर्घ्य दें और उनसे अपनी संतान की दीर्घायु का आशीर्वाद मांगें। 3. व्रत खोलना (पारण): तारों को अर्घ्य देने के बाद, अपने बच्चों के हाथ से पानी पीकर या माता को चढ़ाए गए भोग का सेवन करके व्रत का पारण करें। अहोई अष्टमी व्रत की कथा (The Legend of Ahoi Ashtami) अहोई अष्टमी व्रत की कथा के अनुसार बहुत समय पहले, एक साहूकार था जिसके सात बेटे थे। दिवाली से कुछ दिन पहले, साहूकार की बहू जंगल में मिट्टी खोदने गई। मिट्टी खोदते समय गलती से उसके हाथ से स्याहू (Sehi या कांटेदार मूषक) का एक बच्चा मर गया। इससे स्याहू माता बहुत क्रोधित हुईं और उन्होंने साहूकार की बहू की कोख बांध दी। इसके बाद साहूकार की बहू के जो भी बच्चे हुए, वे सात दिन के अंदर मर जाते थे। इस दुख से व्याकुल होकर, उसने एक ब्राह्मणी से इसका कारण पूछा। ब्राह्मणी ने उसे स्याहू माता के बारे में बताया और अहोई माता का व्रत रखने की सलाह दी। साहूकार की बहू ने पूरे विधि-विधान से अहोई अष्टमी का व्रत रखा और अहोई माता से अपने अपराधों के लिए क्षमा मांगी। स्याहू माता (जिन्हें अहोई माता के रूप में पूजा जाता है) उसकी तपस्या से प्रसन्न हुईं और उन्होंने न केवल उसकी कोख खोल दी, बल्कि उसे सात पुत्रों के दीर्घायु होने का आशीर्वाद भी दिया। तभी से माताएं अपनी संतान की रक्षा और कल्याण के लिए यह व्रत रखती हैं। अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। ALSO READ: Diwali 2025 kab hai: दिवाली 20 अक्टूबर या 21 अक्टूबर, कब करें लक्ष्मी पूजा?

वेब दुनिया 11 Oct 2025 10:40 am

जस्टिस काटजू बोले — ‘जूता फेंकना गलत, पर CJI गवई ने खुद न्योता दिया’ | न्यायपालिका में मर्यादा पर सवाल

Justice Katju said, Shoe-throwing is wrong, but CJI Gavai himself invited it. This question raises questions about decorum in the judiciary.

हस्तक्षेप 11 Oct 2025 10:33 am

टेनेसी के गोला-बारूद कारखाने में विस्फोट के बाद 19 लोग लापता

नैशविले। अमरीका के टेनेसी राज्य के बक्सनॉर्ट स्थित एक सैन्य विस्फोटक निर्माण संयंत्र में शुक्रवार को हुए विस्फोट के बाद 19 लोग लापता हैं। हम्फ्रीज़ काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने कहा कि भीषण विस्फोट के बाद चार-पांच लोगों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया। कारखाना पूरी तरह ध्वस्त हो गया और कई […] The post टेनेसी के गोला-बारूद कारखाने में विस्फोट के बाद 19 लोग लापता appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 9:39 am

ट्रंप को शांति पुरस्कार न देने पर व्हाइट हाउस ने की नोबेल समिति की आलोचना

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने नोबेल समिति पर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बजाय वेनेजुएला के एक लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता को अपना सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार देने के लिए शांति पर राजनीति को तरजीह देने का आरोप लगाया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को समिति ने घोषणा की कि मारिया कोरिना मचाडो को वेनेजुएला […] The post ट्रंप को शांति पुरस्कार न देने पर व्हाइट हाउस ने की नोबेल समिति की आलोचना appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 9:35 am

आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में अलवर से एक जासूस अरेस्ट

अलवर/जयपुर। राजस्थान इंटेलीजेंस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में अलवर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार रात बताया कि आपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान इंटेलीजेंस द्वारा प्रदेश के सामरिक महत्व के क्षेत्रों पर गहनता से निगरानी रखी जा रही थी और अलवर […] The post आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में अलवर से एक जासूस अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 11 Oct 2025 8:06 am

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (11 अक्टूबर, 2025)

मेष (Aries) Today 11 October horoscope in Hindi 2025 : करियर: आज कार्यस्थल पर नई ऊर्जा के साथ काम करें, आपके प्रयास रंग लाएंगे। लव: रिश्तों में मधुरता आएगी, दिल की बात शेयर करें। धन: खर्चों पर थोड़ा ध्यान दें, बचत जरूरी है। स्वास्थ्य: हल्की थकान हो सकती है, आराम करें। उपाय: हनुमान जी को प्रसाद अर्पित करें। ALSO READ: Diwali 2025 kab hai: दिवाली 20 अक्टूबर या 21 अक्टूबर, कब करें लक्ष्मी पूजा? वृषभ (Taurus) करियर: कामकाज में स्थिरता बनी रहेगी, चुनौती स्वीकार करें। लव: पारिवारिक सुख मिलेगा, साथी के साथ समय बिताएं। धन: धन लाभ के संकेत हैं, परफेक्शनिस्ट बनें। स्वास्थ्य: गले या सर्दी जुकाम हो सकता है। उपाय: माता लक्ष्मी को कमल के फूल चढ़ाएं। मिथुन (Gemini) करियर: बातचीत से फायदा होगा, नेटवर्किंग पर ध्यान दें। लव: नए रिश्ते बन सकते हैं, पुराने सुधरेंगे। धन: आय में वृद्धि होगी, खर्च संयमित रखें। स्वास्थ्य: नींद पूरी करें, तनाव कम करें। उपाय: तुलसी के पौधे की सेवा करें। कर्क (Cancer) करियर: नौकरीपेशा के अधिक मेहनत से ही काम बनेंगे, धैर्य रखें, अपना आपा ना खोए। लव: परिवार के सदस्यों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। प्रेम जीवन मजबूत बनेगा। धन: आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कारोबारी लाभ हासिल करेंगे। स्वास्थ्य: आपका पाचन ठीक रहेगा, हल्का व्यायाम करें। उपाय: आज सफेद चावल दान करें। सिंह (Leo) करियर: कार्यस्थल पर आज आप नेतृत्व दिखाएंगे, सफलता आपके कदम चूमेगी। लव: प्रेम में समझदारी जरूरी है। रिश्तों पर ध्यान दें। धन: धनलाभ के योग हैं, निवेश सोच-समझकर करें। स्वास्थ्य: सेहत ठीक बनी रहेगी। माता का ध्यान रखें। उपाय: चंद्र देव को जल अर्पित करें। कन्या (Virgo) करियर: छात्रों को पढ़ाई को लेकर मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी, पर परिणाम अच्छा होगा। लव: प्रेम जीवन के संवाद में पारदर्शिता रखें। परिवार का सहयोग मिलेगा। धन: आज खर्च पर नियंत्रण रखें। फालतू धन व्यय करेंगे। स्वास्थ्य: पत्नी या संतान को त्वचा संबंधी दिक्कत हो सकती है। उपाय: दुर्गा सप्तशती का पाठ लाभ देगा। ALSO READ: Weekly Horoscope October 2025: सितारे आपके द्वार! अक्टूबर का नया सप्ताह, जानें किस्मत, करियर और प्रेम का हाल तुला (Libra) करियर: कार्यक्षेत्र में सहयोगी के सहयोग से काम जल्दी पूरा होगा। लव: रिश्तों में संतुलन बनाए रखें। लव बर्ड्‍स क्वालिटी टाइम बिताएंगे। धन: धन लाभ होगा, पर फिजूलखर्ची न करें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। स्वास्थ्य: कमर दर्द से बचें। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंति‍त रहेंगे। उपाय: सफेद वस्त्र या खाने की चीजों का दान करें। वृश्चिक (Scorpio) करियर: कार्यस्थल पर आज थोड़ा संयम रखें, कलीग्स से विवादों से दूर रहें। लव: प्रेम जीवन में भरोसे में कमी हो सकती है, फिर भी धैर्य रखें। धन: कारोबारी अनावश्यक खर्च से बचें। बचत पर ध्यान दें। स्वास्थ्य: अपने गुस्से और आवेश पर काबू रखें। सेहत पर ध्यान दें। उपाय: शिवालय जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। धनु (Sagittarius) करियर: करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, आगे बढ़ें। लव: प्रेम जीवन सुखद रहेगा। प्रेमी साथी के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताएंगे। धन: निवेश लाभदायक होगा। व्यावसायिक यात्रा सफलता देने वाली रहेगी। स्वास्थ्य: आज पेट संबंधी समस्या हो सकती है। उपाय: पीले रंग के कपड़े पहनें। देवी दुर्गा के दर्शन करें। मकर (Capricorn) करियर: नौकरीपेशा कार्यस्थल पर प्रोजेक्ट को समय से पूरा करेंगे। लव: प्रेम जीवन और परिवार में शांति बनी रहेगी। धन: कर्ज से मुक्ति संभव है। मेहनत का फल मिलेगा, धैर्य बनाए रखें। स्वास्थ्य: जोड़ों का ध्यान रखें। उपाय: भैरवजी को प्रसाद चढ़ाएं। कुंभ (Aquarius) करियर: कार्यस्थल पर पब्लिक प्लेस पर वाद-विवाद की स्थिति न बनने दें। लव: आज नया जीवनसाथी मिलने के पूरे चांस है। रिश्ते मजबूत होंगे। धन: पुराने रुके धन के आने से वृद्धि होगी। स्वास्थ्य: अचानक नेत्र पीड़ा और मानसिक बेचैनी संभव है। उपाय: शनिदेव को तेल चढ़ाकर काले तिल दान करें। मीन (Pisces) करियर: नौकरीपेशा खुद की इनोवेटिव स्किल्स और नॉलेज को बढ़ाएं। सफलता मिलेगी। लव: भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे। लंबे समय बाद करीबी से मुलाकात का आनंद लेंगे। धन: कारोबार से धन आगमन होगा। उधार दिया धन वापस मिलेगा। स्वास्थ्य: माता को थकान हो सकती है, उनके आराम पर ध्यान दें। उपाय: भगवान गणेश को दूर्वा घास अर्पित करें। ALSO READ: Rama Ekadashi Katha 2025: राजा मुचुकुंद का धर्मपरायण शासन और एकादशी व्रत कथा

वेब दुनिया 11 Oct 2025 7:02 am

देश दुनिया की लाइव खबरें 11 अक्टूबर 2025 | Aaj Tak Live

दिन भर की खबरें 11 अक्टूबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..

हस्तक्षेप 11 Oct 2025 6:00 am

स्पॉटलाइट-ऑपरेशन-सिंदूर में मरा आतंकी मसूद का बहनोई, बहन बनी आतंकवादी:पति की मौत के बाद खूंखार आतंकी बनी कई महिलाएं, देखें वीडियो

पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर की बहन ऑपरेशन सिंदूर में पति की मौत के बाद अब आतंकवादी बन चुकी है. जो महिलाओं के नए बने आतंकी संगठन को लीड करेगी. लेकिन पहले भी कई महिलाएं पति की मौत के बाद आतंकवादी बनी है. उनके बारे में जानने के लिए ऊपर दी गई इमेज पर क्लिक पर देखें वीडियो..

दैनिक भास्कर 11 Oct 2025 5:14 am

'चंद्रशेखर कहता था- तुम्हारे बिना मर जाऊंगा, शादी छिपाई':भीम आर्मी चीफ पर रोहिणी का खुलासा - सांसद बनते ही पलटा, ब्लैकमेल किया

'पहले मुझे इमोशनल ब्लैकमेल किया। फिर UN में फ्रॉड का केस करके करियर बर्बाद करने की कोशिश की। जब मुझे क्लीन चिट मिल गई तो पॉलिटिकल पावर की धौंस देने लगा। कहता है कि अब मैं सांसद हूं, जो करते बने कर लो। सुसाइड के लिए उकसाने वाला ये वही इंसान है, जो 2022 में हमारा रिश्ता बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहा था। कहता- तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रहूंगा, मर जाऊंगा।' 'जब मैंने बोला- मैं 4 साल से इस रिश्ते में हूं। सबको हमारे अफेयर के बारे में पता है। तो सांसद बनने के बाद अब कह रहा है कि संबंध यहीं खत्म करना पड़ेगा। मैंने कहा- मैं सुसाइड कर लूंगी तो कहता है कि अगर तुम्हारी मौत ऐसे ही होनी है तो यही सही। मैं तुम्हारी मौत को कंट्रोल नहीं कर सकता।' भीम आर्मी के फाउंडर चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर PHD स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी सिर्फ यौन उत्पीड़न का आरोप ही नहीं लगा रहीं। उनका कहना है कि वो अब इन आरोपों को लेकर चंद्रशेखर खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी। रोहिणी अब तक पुलिस के FIR दर्ज न करने से परेशान हैं। हालांकि वकील की सलाह पर वो मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं। दैनिक भास्कर ने रोहिणी घावरी से बात कर पूरा मामला समझा। हमने यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद का पक्ष भी जानने की कोशिश की लेकिन सवालों के जवाब नहीं मिले। बस इतना कहा गया कि चंद्रशेखर ने हाईकोर्ट में रोहिणी पर उनकी इमेज डैमेज करने का आरोप लगाते हुए केस किया है। सांसद अपना जवाब कोर्ट में ही देंगे। शादी की बात छिपाई, जब संबंध तोड़ना चाही तो कहा- तुम्हारे बिना मर जाऊंगाभीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली रोहिणी कहती हैं, '2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में चंद्रशेखर ने चुनाव लड़ने के लिए जब फॉर्म भरा, तब मुझे पता चला कि वो शादीशुदा हैं। तब मैंने उससे पूछा कि तुमने मुझसे इतनी बड़ी बात क्यों छिपाई। मैं इस रिश्ते से पूरी तरह पीछे हट गई। तब उसने न जाने मुझे कितने फोन किए। वो रो-रोकर कहता कि तुम्हारे बिना नहीं रह पाऊंगा। अपनी जिंदगी खत्म कर लूंगा।' 'मैं तब भी नहीं मानी तो कहने लगे कि मैं चुनाव लड़कर क्या करूंगा। मैं कैंपेनिंग नहीं करूंगा। मेरी बहन को कई फोन किए। स्विट्जरलैंड के दोस्तों को भी फोन किए। वो रो-रोकर बस यही कहते कि रोहिणी से कहो कि वो मुझसे बात करे। नहीं तो मैं मर जाऊंगा।' रोहिणी कहती हैं कि अगर तब मुझे इतना इमोशनल ब्लैकमेल नहीं किया होता तो मैं इस रिश्ते से निकल गई होती। पहले तलाक का वादा किया, फिर कहा- ब्लैकमेल करती है, नहीं ले सकता रोहिणी आगे बताती हैं, 'चंद्रशेखर ने यहां तक कहा था कि उनकी शादी एक कॉम्प्रोमाइज है। ये ब्लैकमेल करके हुई है। लड़की शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई और FIR करने जा रही थी। इसलिए जबरदस्ती शादी करनी पड़ी। मैं इस महिला से बहुत नफरत करता हूं। मेरी चंद्रशेखर की मां से भी बात हुई थी लेकिन उन्होंने भी शादी के बारे में मुझे कुछ नहीं बताया था।' ‘उसने तलाक लेने का भी वादा किया था। कहा कि उसकी प्रोसेस के लिए लॉयर से बात कर ली है। पत्नी को भी बता दिया है कि मैं अब तुम्हारे साथ नहीं रहूंगा। रोहिणी से शादी करूंगा। फिर एक दिन अचानक कहने लगे कि पत्नी ब्लैकमेल कर रही है। छोड़ने की बात पर सारे राज खोलने की धमकी दे रही। कह रही सबको शब्बीरपुर कांड का राज बता दूंगी। राज क्या है? पता नहीं।' रोहिणी कहती हैं कि मेरे पास ऐसी कई वाइस रिकॉर्डिंग हैं, जिसमें उन्होंने मुझसे पहले शादी करने का वादा किया था। कई और भी सबूत हैं, जो बहुत प्राइवेट हैं। अभी पिछली बार जब मैं भारत आई थी, तब उसने मेरा फोन लेकर ये सारा डेटा भी डिलीट करने की कोशिश की। हालांकि उससे पहले ही मैं सब लैपटॉप में ट्रांसफर कर चुकी थी।‘ सांसद बनने के बाद रिश्ता तोड़ दियारोहिणी बताती हैं, 'चंद्रशेखर जब सांसद बनने के बाद सितंबर 2024 में ऑस्ट्रिया आए। तब उसने मुझे बुलाया और रिश्ता खत्म करने की बात कही। उसने कहा कि मैं अब राजनीति में हूं। मुझे अपने समाज के लिए काम करना है। हमारा समाज इस रिश्ते को कभी नहीं समझेगा। हमारी जातियां अलग हैं। तुम वाल्मीकि हो और मैं जाटव हूं। अब ये रिश्ता यहीं खत्म करना होगा।' 'मैंने सवाल किया कि आपने तो कहा था कि एक बार सांसद बन जाऊंगा तो फिर हमारे रिश्ते पर कोई उंगली नहीं उठाएगा। हमारी शादी से दोनों कम्युनिटी के बीच यूनिटी बनेगी। हम मिलकर काम करेंगे। हमारी जोड़ी कांशीराम-मायावती जैसी है। अब सांसद बनकर आपकी राय बदल गई। इटली के मिलान एयरपोर्ट पर इसी बात को लेकर मेरा उनसे खूब झगड़ा हुआ।' वो कहती हैं, 'तब तक मुझे समझा आ गया था कि चंद्रशेखर ने मुझे टूल की तरह इस्तेमाल किया। उसका प्लान था कि सांसद बन गए तो मुझे छोड़ देंगे। नहीं बने तो स्विटजरलैंड में मेरे साथ सेट हो जाएंगे। वो मुझसे कहते भी थे कि अगर सांसद नहीं बना तो यहां अपने समाज के लिए काम नहीं कर पाऊंगा। मेरे ऊपर बहुत सारे केस हैं। तुम्हारे साथ रहूंगा, वहीं काम करूंगा।' रोहिणी कहती हैं कि 2024 मेरे लिए बहुत खराब रहा। रिश्ता टूटने के बाद मैं चंद्रशेखर से कहती थी कि मैं सुसाइड कर लूंगी।' UN में मेरे खिलाफ फ्रॉड का केस किया, ताकि ब्लैकमेल कर सकेरोहिणी कहती हैं कि इन सबके बाद चंद्रशेखर को पता था कि अब मैं चुप नहीं रहने वाली। इसीलिए उसने सबसे पहले यूनाइटेड नेशंस में मेरी शिकायत की। वे बताती हैं, ‘मेरे पास नोटिस आया कि मैं इंडिया के रिप्रजेंटेटिव का फायदा उठाती हूं। लोगों से फ्रॉड करती हूं। 5-5 लाख रु. लेती हूं। मैंने कोई सफाई नहीं दी और जांच होने दी। मेरे खिलाफ कुछ साबित नहीं हुआ।' 'चंद्रशेखर ने ये केस इसलिए किया था ताकि मैं डर जाऊं। उसके सामने गिड़गिड़ाऊं की केस वापस ले लो वरना मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया और मुझे क्लीन चिट मिल गई। जब जांच में कुछ नहीं निकला तो डराने लगे। कहने लगे- अब तो मैं सांसद बन गया हूं। जो करना है कर लो।' सफाईकर्मी मां की बेटी हूं, किसी का एक पैसा नहीं खायारोहिणी घावरी इंदौर की रहने वाली हैं। वे कहती हैं, 'मैं एक सफाई कर्मचारी की बेटी हूं। मेरी मां आज भी सफाईकर्मी का ही काम करती हैं। मैं बहुत मुश्किल से यहां तक पहुंची हूं और चंद्रशेखर ने मेरा सब कुछ बर्बाद कर दिया। मेरी इमेज और मेरा स्ट्रगल सबकुछ।' 'मेरी स्कॉलरशिप सिर्फ 2 साल की थी, जो 2022 में ही खत्म हो गई। फिर मैंने अपने खर्च पूरे करने और घर पर पैसे भेजने के लिए इवनिंग रेस्टोरेंट में वेट्रेस का भी काम किया। मैंने किसी का एक भी पैसा नहीं खाया। इसने मुझ पर ही फ्रॉड का केस कर दिया। मैं अब चंद्रशेखर और इन सारे आरोपों के खिलाफ लड़ूंगी।' पुलिस बोली- 24 घंटे में FIR होगी, फिर कहा- ऊपर से ऑर्डर नहींरोहिणी कहती हैं कि पहली बार मैंने 23 जून, 2025 को राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली कमिश्नर ऑफिस और दिल्ली पुलिस के पास शिकायत भेजी थी। राष्ट्रीय महिला आयोग में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज हुई है। हालांकि पुलिस ने कहा कि मैं जब यहां आऊंगी, तब ही FIR दर्ज हो पाएगी। क्योंकि ऐसे मामलो में विक्टिम का होना जरूरी है। वो कहती हैं, '6 अगस्त को मैं इंडिया आई। DCP, ACP और SHO से मिली। सबने हौसला दिया। यहां तक कि मैंने जिन-जिन जगहों और होटल्स का जिक्र कम्प्लेन में किया था, उन सब जगहों पर जाकर पुलिस पहले ही पड़ताल भी कर चुकी थी। ये सारी पड़ताल एक लेडी इंस्पेक्टर ने की थी। पुलिस ने 6 अगस्त को कहा कि 24 घंटे के अंदर आपकी FIR दर्ज हो जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।' रोहिणी कहती हैं, 'मैंने FIR कन्फर्मेशन का इंतजार किया। जब कोई खबर नहीं मिली तो 18 अगस्त को फिर दिल्ली पहुंची। वहां थाने से कोई जवाब नहीं मिला। जब भी पुलिस वालों को फोन कर FIR के बारे में पूछती, तो बस यही बोलते थे कि अभी ऊपर से ऑर्डर नहीं आया।' फिर एक पुलिस वाले ने बताया कि 4 धाराओं में हमने आपके केस की फाइल भी बना ली थी। तभी हमें ऊपर से मामले को आगे न बढ़ाने का ऑर्डर मिल गया।' फिर सितंबर में एक बार फिर मैं थाने गई, तब मुझसे कहा गया कि ऊपर से FIR दर्ज न करने का आदेश मिला है। रोहिणी कहती हैं, 'पुलिस के FIR दर्ज न करने पर मेरे वकील ने सलाह दी कि मैं अपना बयान मजिस्ट्रेट के सामने 156 (3) के तहत दर्ज करा दूं। अब बयान दर्ज हो चुका है। आगे कोर्ट पुलिस से पूछेगी, तब पता चलेगा कि पुलिस FIR क्यों नहीं दर्ज कर रही थी।' रोहिणी और चंद्रशेखर 4 साल रिश्ते में रहेआप दोनों पहली बार कब मिले? इस पर रोहिणी कहती हैं, '30 जून 2021 को पहली बार हमारी फोन पर बात हुई। मैं स्विट्जरलैंड में फैलोशिप प्रोग्राम में थी। कुछ महीनों की बातचीत के बाद हम रिलेशनशिप में आ गए। वो मुझसे कहते थे कि मुझे ऐसी ही लड़की चाहिए जो बहुजन आंदोलन को समझे। शादी का वादा करते और कहते कि हर युग में कोई न कोई जोड़ी दलितों के उद्धार के लिए आती है। सावित्रीबाई फुले-ज्योतिबा फुले, कांशीराम-मायावती। अब हम होंगे।' 'मैं उनसे पहली बार भारत में ही अक्टूबर, 2021 में मिली थी। वो मुझे एयरपोर्ट पर लेने भी आए थे। हम जब भी मिले, भारत में ही मिले। उनके पास पासपोर्ट नहीं था इसलिए वो विदेश नहीं जा सकते थे। हां पिछले साल सितंबर 2024 में सांसद बनने के बाद आस्ट्रिया में उनसे मुलाकात हुई थी।' रोहिणी का दावा- चंद्रशेखर की पार्टी में डिसीजन मेकर थीरोहिणी दावा करती हैं कि चंद्रशेखर की पार्टी के पॉलिटिकल डिसीजन और पॉलिसीज में उनका बड़ा रोल था। अध्यक्ष, कोर कमेटी मेंबर और दूसरे सदस्यों से वो रोज बात करती थीं। उनकी सलाह पर पार्टी और चंद्रशेखर खुद अमल करते थे। वे बताती हैं, 'समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव जब अस्पताल में एडमिट थे। तब मैंने ही चंद्रशेखर से कहा था कि आप उनसे मिलने जाइए। उनके निधन के बाद तो दुनिया जाएगी लेकिन आपको उनके जीवित रहते हुए जाना चाहिए। उस वक्त अखिलेश यादव और इनके रिश्ते में कुछ खटास थी इसलिए ये नहीं जाना चाहते थे लेकिन फिर भी मिलने गए।' 'जब चंद्रशेखर तेलंगाना गए तो वहां से मुझे फोन किया। पूछने लगे कि CM से मिलना चाहिए या नहीं? मैंने कहा- बिल्कुल मिलिए। इनका कांग्रेस के सीनियर लीडर कमलनाथ से मिलने का फैसला भी हम दोनों का था। नगीना सीट से चुनाव लड़ने में भी मेरा बहुत बड़ा रोल था।' 'हम सब चंद्रशेखर के लिए सीट चुन रहे थे, तब बातों ही बातों में इन्होंने बताया कि नगीना सीट से कांशीराम और मायावती चुनाव लड़े थे। तब मैंने ही कहा कि आपको भी इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। फिर नगीना सीट पर किस संख्या में किस कम्युनिटी के लोग हैं? हर कम्युनिटी तक पहुंचने की रणनीति क्या होगी। इन सब कामों में मेरा अहम रोल था। ये पावर चंद्रशेखर ने ही मुझे दी थी।' शराब पीना कोई बड़ी बात नहीं, जनता से झूठ बोलना गलतआपने सोशल मीडिया पर लिखा कि चंद्रशेखर आपसे शराब मंगवाते थे? इस पर रोहिणी कहती हैं, 'शराब पीना कोई बड़ी बात नहीं। विदेश से जो भी भारत आता है, उसके जानने वाले ऐसी डिमांड करते हैं। मैंने सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र सिर्फ तब किया, जब चंद्रशेखर ने जनता के सामने कहा कि वो शराब नहीं पीते।' 'मेरा मानना है कि जनता से झूठ नहीं बोलना चाहिए। मैं जब भी इंडिया आने वाली होती थी, तब वो मुझे ब्रांड बताते थे और मैं उनके लिए लेकर आती थी।' चंद्रशेखर ने कहा- कोर्ट में जवाब देंगेरोहिणी के दावों और आरोपों को लेकर दैनिक भास्कर ने भीम आर्मी के फाउंडर चंद्रशेखर आजाद को कई बार फोन किया लेकिन जवाब नहीं मिला। सांसद प्रतिनिधि काशी का फोन तो कई बार उठा। उन्होंने वादा भी किया कि उसी दिन शाम को बात करवाएंगे। हालांकि न उनका फोन आया और न ही दोबारा काशी का फोन उठा। हमने चंद्रशेखर और उनके सांसद प्रतिनिधि को 5 सवाल भेजे। जवाब आया कि चंद्रशेखर कोर्ट में जवाब देंगे। उन्होंने एक डॉक्यूमेंट की कॉपी भेजी, जिसे सांसद ने रोहिणी घावरी पर उनकी इमेज डैमेज करने के मामले में हाईकोर्ट में दाखिल किया है। पुलिस ने कहा- कुछ न बोलने का आदेश मिलाइस केस को लेकर हमने पुलिस से भी बात करने की कोशिश की। केस की पड़ताल एक लेडी इंस्पेक्टर ने की थी। हमने उसने बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि SHO से बात कीजिए। हमने कम्प्लेन की पड़ताल के बारे में पूछा तो जवाब मिला, ‘केस के बारे में कुछ न बोलने का आदेश है।' SHO ने बात करने से साफ मना कर दिया। DCP पार्लियामेंट से बात की तो जवाब मिला कि केस के बारे में जानकारी नहीं है। जबकि रोहिणी का दावा है कि इन सभी अधिकारियों से उसकी मुलाकात और बात दोनों हुई है। इन्हीं में से एक अधिकारी ने उनसे पॉलिटिकल प्रेशर होने और ऊपर से FIR दर्ज न करने के ऑर्डर मिलने की बात कही थी।..........................ये खबर भी पढ़ें...इंदौर की रोहिणी ने दी सुसाइड की धमकी, कहा- अय्याश खुशियां मना रहा यूपी की नगीना सीट से सांसद और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने सुसाइड की धमकी दी है। रोहिणी इंदौर की रहने वाली हैं और अभी स्विट्जरलैंड में रहती हैं। एक पोस्ट में रोहिणी ने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर पोस्ट की और लिखा- मेरा जीवन बर्बाद करके खुशियां मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 11 Oct 2025 4:00 am

झुंझुनूं में 6.4 करोड़ रुपए की चोरी की चांदी बरामद

झुंझुनूं। राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) झुंझुनूं और पिलानी पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में करीब 6.4 करोड़ रुपए की चोरी की चांदी बरामद कर तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत और वृताधिकारी […] The post झुंझुनूं में 6.4 करोड़ रुपए की चोरी की चांदी बरामद appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 10:35 pm

अजमेर में हर खास ओ आम के घर करवाचौथ की धूम

अजमेर। विवाहित महिलाओं ने करवा चौथ पर अपने पति की दीर्घायु के लिए रखे जाने वाले उपवास, पूजा अर्चना की परम्परा निभाई। खासे इंतजार के बाद देर शाम चांद के दर्शन हुए और पूजा अर्चना कर विवाहिताओं ने व्रत खोला। दिनभर पारंपरिक परिधान में सोलह श्रृंगार कर, अपने घरों के नजदीकी मंदिरों में जाकर विवाहिताओं […] The post अजमेर में हर खास ओ आम के घर करवाचौथ की धूम appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 10:22 pm

कुचामन-मकराना व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या के 7 आरोपी अरेस्ट

कुचामन। राजस्थान में कुचामन-मकराना के व्यापारी रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने शुक्रवार को बताया कि सात अक्टूबर की शाम को जब व्यापारी रुलानिया व्यायाम कर रहे थे तभी एक लड़के ने अचानक उनके पास आकर गोली मारी […] The post कुचामन-मकराना व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या के 7 आरोपी अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 10:18 pm

अयोध्या में कल्याण भदरसा विस्फोट में मृतकों की संख्या बढकर छह

अयोध्या। अयोध्या के नगर पंचायत के महाराणा प्रताप वार्ड के पगलाभारी गांव में गुरुवार देर शाम हुए विस्फोट में आज सुबह जब प्रशासनिक टीम मलबा हटा रही थी तो रामकुमार गुप्ता की पत्नी वंदना गुप्ता का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। वंदना गुप्ता का शव मिलने के बाद इस विस्फोट में मृतकों की […] The post अयोध्या में कल्याण भदरसा विस्फोट में मृतकों की संख्या बढकर छह appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 10:12 pm

दहेज‌ ना लेने व ना देने के संकल्प के साथ अनूठा निकाह

नसीराबाद। मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी दहेज ना लेने व न देने के लिए, फिजूल खर्चे तथा अन्य रस्मों के खिलाफ आवाज उठाते हुए ग्राम पंचायत बाघसूरी के गांव अजबा का बाडियां में दो परिवारों ने गुरुवार को एक अनूठी मिसाल कायम की। अपने बेटे-बेटियों का सादगीपूर्ण तरीके से निकाह करवाया तथा नव युगल […] The post दहेज‌ ना लेने व ना देने के संकल्प के साथ अनूठा निकाह appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 9:36 pm

बांदीकुई में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दो ट्रकों की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक ट्रक गाजियाबाद से प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था कि तड़के पिलर नंबर 151 के पास […] The post बांदीकुई में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 7:59 pm

गंगापुर में मजदूरी के बहाने बुलाकर काटे पैर, लूटे गए डेढ़ किलो चांदी के कड़े...

उसने कमला देवी की बहू और पड़ोसन को बाइक पर बैठाकर उदेई मोड़ पर छोड़ दिया और कहा कि वह कमला देवी को लेने आ रहा है। इसके अलावा, उसने बहू का मोबाइल भी अपने पास रख लिया ताकि कोई संपर्क न कर सके।

प्रातःकाल 10 Oct 2025 7:52 pm

मुंबई में मूक-बधिर लड़की के साथ रेप केस में 17 लोगों का नाम आया सामने

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने एक 20 वर्षीय मूक-बधिर लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में 17 लोगों को संदिग्ध माना है। इनमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने पीड़ित लड़की द्वारा बताए गए 17 संदिग्धों के खून के नमूने […] The post मुंबई में मूक-बधिर लड़की के साथ रेप केस में 17 लोगों का नाम आया सामने appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 7:52 pm

भारत की शेरी सिंह ने जीता मिसेज यूनिवर्स-2025 का खिताब

नई दिल्ली। भारत की शेरी सिंह ने मनीला में गुरुवार को मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीता। यह पहली बार है जब किसी भारतीय ने यह प्रतिष्ठित वैश्विक खिताब जीता है। मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता के 48वें संस्करण का आयोजन फिलीपींस की राजधानी मनीला में किया गया था, जिसमें दुनिया भर से 120 प्रतिनिधियों ने भाग […] The post भारत की शेरी सिंह ने जीता मिसेज यूनिवर्स-2025 का खिताब appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 7:41 pm

नाबालिग लड़की के खिलाफ पॉक्सो के तहत आरोपपत्र दायर करने पर बॉम्बे हाईकोर्ट की रोक

मुंबई। बॉम्बे उच्च न्यायालय ने मुंबई पुलिस को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत एक 15 वर्षीय लड़की के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने से रोक दिया, जिसमें कहा गया था कि आरोपी बालिका ने अपने सहपाठी और उसकी मां को अश्लील संदेश भेजे। न्यायालय ने पॉक्सो के तहत अपराध दर्ज करने […] The post नाबालिग लड़की के खिलाफ पॉक्सो के तहत आरोपपत्र दायर करने पर बॉम्बे हाईकोर्ट की रोक appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 7:35 pm

वेनेजुएला की आयरन लेडी मारिया कोरिना माचादो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार

स्टॉकहोम। वेनेजुएला में विपक्ष की नेता और इंजीनियर मारिया कोरिना माचादो को लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिये वर्ष 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। वेनेजुएला की नेता को नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा से अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप […] The post वेनेजुएला की आयरन लेडी मारिया कोरिना माचादो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 7:28 pm

Bihar Election 2025 : NDA ने किया सिटों का बटवारा ; JDU बना बड़ा भाई

बिहार चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीटों का बंटवारा आखिरकार तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार जेडीयू सबसे ज्यादा सीटों पर मैदान में उतरने जा रही है।

प्रातःकाल 10 Oct 2025 7:24 pm

मध्यप्रदेश : RSS प्रचारक से मारपीट, दो सब इंस्पेक्टर निलंबित, 5 अरेस्ट

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए, जिससे पूरे नगर में […] The post मध्यप्रदेश : RSS प्रचारक से मारपीट, दो सब इंस्पेक्टर निलंबित, 5 अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 7:11 pm

शिवाजी पार्क में रोहित शर्मा ने शुरु की नेट प्रैक्टिस, वीडियो हुआ वायरल

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुक्रवार को मुंबई रणजी टीम के अपने पूर्व साथी अभिषेक नायर के साथ शिवाजी पार्क में लगभग दो घंटे तक अभ्यास किया।नायर कुछ समय पहले तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच भी थे।रोहित की जगह हाल ही में शुभमन गिल को भारतीय एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित 19 अक्टूबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के दौरान वापसी करेंगे। ऑल हार्ट क्रिकेट अकादमी में इस अभ्यास सत्र के दौरान मुंबई के क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी और कुछ अन्य स्थानीय खिलाड़ी मौजूद थे।38 साल के रोहित ने इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के लिए अपना पिछला मैच खेला था। ROHIT SHARMA IS PRACTICING AT SHIVAJI PARK...!!!! - He is coming to rule Australia ODI series. pic.twitter.com/MyF6K6vaxd — Johns. (@CricCrazyJohns) October 10, 2025 भारत ने उनकी कप्तानी में 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीता था।रोहित के भविष्य पर लगातार सवाल उठ रहे हैं लेकिन उन्हें पुराने साथी विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है। दोनों महान बल्लेबाज पिछले एक साल में टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं।रोहित, कोहली और नवनियुक्त वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर 15 अक्टूबर को दो अलग-अलग समूहों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले नयी दिल्ली में भारतीय टीम से जुड़ेंगे, जो वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेल रही है।

वेब दुनिया 10 Oct 2025 7:04 pm

कर्नाटक में पति ने पत्नी की हत्या कर शव बिस्तर के नीचे छिपाया

बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक शख्स ने शादी के चार माह बाद ही पत्नी की हत्या कर दी और शव बिस्तर के नीचे छिपाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान आकाश कंबर के रूप में की, जिसने अपनी 20 वर्षीय पत्नी साक्षी कंबर की तीन दिन पहले हत्या कर दी। यह घटना […] The post कर्नाटक में पति ने पत्नी की हत्या कर शव बिस्तर के नीचे छिपाया appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 7:03 pm

अमरीका से भारत घूमने आई महिला पर्यटक की ह्रदयाघात से मौत

भरतपुर। अपने परिवार और दोस्तों के साथ अमरीका से भारत घूमने आई एक महिला पर्यटक की गुरुवार को राजस्थान में भरतपुर में ह्रदयाघात से मौत हो गई। महिला को आरबीएम अस्पताल में मृत घोषित किया गया। शव को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकी नागरिक नोएल अपने परिवार […] The post अमरीका से भारत घूमने आई महिला पर्यटक की ह्रदयाघात से मौत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 6:57 pm

प्रयागराज में मदद का झांसा देकर किशोरी से गैंगररेप, जबरन धर्म परिवर्तन कराया

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के घूरपुर में एक किशोरी को बंधक बनाकर तीन साल तक सामूहिक दुष्कर्म करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें से मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों […] The post प्रयागराज में मदद का झांसा देकर किशोरी से गैंगररेप, जबरन धर्म परिवर्तन कराया appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 6:47 pm

‘शांति नहीं, राजनीति ...' ट्रंप को नोबेल न मिलने पर अमेरिका में भड़की सियासत ...

व्हाइट हाउस ने नोबेल कमिटी पर ट्रंप की शांति पहल को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। ट्रंप ऑफिस ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप वैश्विक शांति के लिए अपनी कोशिशें जारी रखेंगे।

प्रातःकाल 10 Oct 2025 6:46 pm

एहसास फाउंडेशन ने दास्तगीर साहब खनयार में लगाया मुफ्त टी स्टॉल

हज़रत शेख अब्दुल क़ादिर जीलानी (रह) का पवित्र उर्स श्रीनगर। विश्वभर में गौस-उल-आज़म दास्तगीर साहब (रह) के नाम से प्रसिद्ध हज़रत शेख अब्दुल क़ादिर जीलानी (रह) के पावन और रूहानी उर्स के अवसर पर एहसास फाउंडेशन ने श्रीनगर के खनयार स्थित दर्गाह दास्तगीर साहब (रह) में मुफ्त टी स्टॉल का आयोजन किया। इस पहल का […] The post एहसास फाउंडेशन ने दास्तगीर साहब खनयार में लगाया मुफ्त टी स्टॉल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 10 Oct 2025 6:20 pm

निवेशकों की ‘गोल्डन’ पसंती बाना Gold ETF ; सितंबर में Share Marke में टुटा नया रिकॉर्ड

सितंबर में भारतीय निवेशकों ने शेयर बाजार से ज्यादा भरोसा सोने पर जताया है। गोल्ड ETF में रिकॉर्ड इनफ्लो दर्ज हुआ, जो निवेशकों की बढ़ती सुरक्षित निवेश रुचि को दिखाता है।

प्रातःकाल 10 Oct 2025 5:41 pm

रितिक रोशन करने जा रहे OTT डेब्यू, प्राइम वीडियो की थ्रिलर सीरीज 'स्टॉर्म' को करेंगे प्रोड्यूस

प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली ओरिजिनल ड्रामा सीरीज 'स्टॉर्म' (वर्किंग टाइटल) की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट के साथ सुपरस्टार रितिक रोशन और उनकी कंपनी HRX फिल्म्स (फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस का हिस्सा) का एक नया और रोमांचक कोलैबोरेशन शुरू हुआ है। इस सीरीज को अजीतपाल सिंह ने बनाया और डायरेक्ट किया है, जिसकी दिलचस्प कहानी अजीतपाल सिंह, फ्रांस्वा लुनेल और स्वाति दास ने लिखी है। आने वाली इस सीरीज़ को रितिक रोशन और ईशान रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि यह रितिक के लिए स्ट्रीमिंग की दुनिया में पहला कदम होगा। बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें ‘स्टॉर्म’ में शानदार कलाकारों की टीम नजर आएगी, जिसमें पार्वती थिरुवोथु, आलया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा और सबा आज़ाद मुख्य भूमिकाओं में होंगी। इसका प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है। ‘स्टॉर्म’ एक रोमांचक थ्रिलर ड्रामा है, जिसकी कहानी मुंबई की बैकड्रॉप पर आधारित है। Prime Video HRX Films A powerful creative collaboration takes its first step! Prepare to enter the thrilling & high-stakes world of Storm (working title). Produced by @iHrithik and @RoshanEshaan , Created and Directed by #AjitpalSingh , starring #ParvathyThiruvothu #AlayaF … pic.twitter.com/JANbN2qca9 — prime video IN (@PrimeVideoIN) October 10, 2025 प्राइम वीडियो के वाइस प्रेसिडेंट, APAC और MENA, गौरव गांधी ने कहा, प्राइम वीडियो में हमारा मकसद हमेशा अच्छे कलाकारों और क्रिएटिव लोगों को मौका देना है, चाहे वो कैमरे के आगे हों या पीछे। हम ऐसी कहानियां लाना चाहते हैं जो दुनिया भर के लोगों को पसंद आएं। रितिक रोशन भारतीय फिल्मों के सबसे टैलेंटेड और रचनात्मक स्टार्स में से एक हैं। उनके और HRX Films के साथ हमारा यह साथ काम करना हमारे लिए बहुत खास है। ‘स्टॉर्म’ सिर्फ एक सीरीज़ नहीं, बल्कि एक नए और रोमांचक सफर की शुरुआत है, जिससे आगे और भी बेहतरीन प्रोजेक्ट्स आएंगे। रितिक रोशन ने कहा, ‘स्टॉर्म’ ने मुझे ओटीटी की दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत करने का एक शानदार मौका दिया। साथ ही प्राइम वीडियो, जो बेहतरीन कहानियाँ दर्शकों तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है, मेरे लिए पहली पसंद रहा। ‘स्टॉर्म’ की तरफ मुझे जिस चीज ने खींचा, वह अजीतपाल द्वारा बनाई गई दिलचस्प और सच्चाई से भरी दुनिया है। कहानी गहरी, दमदार और यादगार किरदारों से भरी हुई है, जिन्हें बेहद टैलेंटेड कलाकार निभाने वाले हैं।

वेब दुनिया 10 Oct 2025 5:27 pm

Women's World Cup: फातिमा सना ने छुए मंधाना के पैर? AI जनरेटेड तस्वीर वायरल

बूम ने पाया कि पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना द्वारा स्मृति मंधाना के पैर छूने के दावे से वायरल तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई है.

बूमलाइव 10 Oct 2025 5:19 pm

कांतारा: चैप्टर 1 ने पहले ही हफ्ते में पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा, वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन

ऋषभ शेट्टी और होम्बाले फिल्म्स की 'कांतारा: चैप्टर 1' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और पहले दिन से ही सफलता के नए मानक स्थापित कर रही है। पूरे देश में शानदार रिव्यू मिलने के बाद, यह फिल्म दर्शकों और आलोचकों दोनों के दिलों को जीत रही है। पहले से ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही 'कांतारा: चैप्टर 1' लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब, फिल्म ने अपनी यात्रा में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, पहले पूरे सप्ताह में ही 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया और अब इसकी कुल ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कमाई 509.25 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रोमांचक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें कांतारा: चैप्टर 1 की ग्लोबल कमाई 509.25 करोड़ रुपए बताई गई है। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, दिव्य सिनेमई तूफ़ान बॉक्स ऑफिस पर और ऊँचाईयों को छू रहा है। #KantaraChapter1 ने अपने पहले हफ्ते में दुनिया भर में 509.25 करोड़+ कमाई की है! #BlockbusterKantara अब भी आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ALSO READ: कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 रिव्यू: ऋषभ शेट्टी का प्रीक्वल इतिहास, पौराणिकता और रोमांस का संगम कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है। यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी। यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है।

वेब दुनिया 10 Oct 2025 5:13 pm

Diwali 2025: दिवाली की रात क्या नहीं करना चाहिए और क्या करें, पढ़ें 18 काम की बातें

Diwali 2025 celebration guide: दिवाली, जो कि ‘रोशनी का त्योहार’ है, हर साल पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। दीपावली 2025 का पर्व 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को मनाया जाएगा। यह रात धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होती है। माना जाता है कि इस रात किए गए कर्मों का सीधा असर घर की समृद्धि और शांति पर पड़ता है। यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं कि दिवाली की रात क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, ताकि आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो सके। ALSO READ: Diwali 2025: दिवाली की रात छिपकली देखना शुभ या अशुभ दिवाली की रात क्या करें (शुभ कार्य)- What to do on Diwali night दिवाली पर घर की साज-सज्जा और प्रकाश की पूरी व्यवस्था रखनी चाहिये। दीपावली की रात शुद्धिकरण के पश्चात लक्ष्मी पूजन और मंत्र जाप करें। इस दिन अपने व्यवहार में सकारात्मकता रखें, क्रोध न करें। सकारात्मक ऊर्जा और देवी लक्ष्मी के आगमन के लिए निम्न कार्य करने चाहिए: 1. शुद्धिकरण: दिवाली की रात घर और पूजा स्थल को गंगाजल से छिड़क कर पवित्र करें। 2. शुभ मुहूर्त में पूजा: लक्ष्मी-गणेश पूजन प्रदोष काल (सूर्यास्त के बाद) के शुभ मुहूर्त में ही करें, क्योंकि शुभ मुहूर्त देवी महालक्ष्मी का पूजन करने से घर में स्थिर लक्ष्मी बनी रहती है। 3. अखंड दीपक: पूजा के दौरान घी का एक अखंड दीपक जलाएं और उसे रात भर जलता रहने दें। 4. तिजोरी की पूजा: अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान की पूजा अवश्य करें। लाल कपड़े में कमलगट्टे, सफेद कौड़ियां और पीली सरसों रखकर पोटली बनाकर तिजोरी में रखें। 5. मंत्र जाप: लक्ष्मी पूजा के समय 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। 6. दीप जलाना: घर के हर कोने, मुख्य द्वार, खिड़कियों और आंगन में दीपक अवश्य जलाएं। विशेष रूप से तुलसी के पौधे के पास और जहाँ आप पीने का पानी रखते हैं, वहाँ दीपक रखें। 7. तोरण/रंगोली: मुख्य द्वार को आम या अशोक के पत्तों के तोरण और सुंदर रंगोली से सजाएं। माना जाता है कि लक्ष्मी जी इन जगहों से घर में प्रवेश करती हैं। 8. दान-पुण्य: इस रात भिखारी या भिक्षु को अपने द्वार से खाली हाथ न लौटाएं। गरीबों को कपड़े, जूते-चप्पल या भोजन का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। 9. देर तक जागना: लक्ष्मी पूजा के बाद देर रात तक जागना शुभ माना जाता है। इस रात आलस्य न करें और पूजा-पाठ या धार्मिक चिंतन में समय बिताएं। ALSO READ: Diwali 2025: धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, अन्नकूट, गोवर्धन और भाई दूज की पूजा के शुभ मुहूर्त दिवाली की रात क्या नहीं करना चाहिए (अशुभ कार्य): What not to do on Diwali night ये वे कार्य हैं जिन्हें दिवाली की रात करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और घर में दरिद्रता आ सकती है: 1. तामसिक भोजन: दिवाली की रात लहसुन, प्याज, मांस या किसी भी तरह के तामसिक भोजन का सेवन पूरी तरह से वर्जित है। 2. शराब/नशा: किसी भी तरह के नशीले पदार्थों जैसे शराब, भांग, अफीम, चरस, सिगरेट, आदि का सेवन न करें। ज्योतिष के अनुसार, ऐसा करने से चंद्रमा और गुरु ग्रह कमजोर होते हैं और घर की शांति भंग होती है। 3. लड़ाई-झगड़ा: घर में शांति और प्रेम का माहौल बनाए रखें। जिस घर में झगड़ा, कलह या नकारात्मकता होती है, मां लक्ष्मी वहां कभी वास नहीं करती हैं। 4. अपशब्द: किसी के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग न करें। 5. अंधेरा: घर के किसी भी कोने को अंधेरे में न छोड़ें। माना जाता है कि देवी लक्ष्मी अंधेरे वाले स्थानों से दूर रहती हैं। 6. झाड़ू का अपमान: दिवाली की रात झाड़ू को बाहर फेंकना या उसे गलत जगह पर रखना अशुभ होता है, क्योंकि यह लक्ष्मी जी का अपमान माना जाता है। 7. टूटा सामान: घर में टूटा-फूटा, खराब या अनुपयोगी सामान न रखें। सफाई के दौरान ऐसी चीजों को बाहर निकाल दें, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं। 8. कर्ज लेन-देन: दिवाली के दिन किसी से भी उधार लेने या देने से बचें। ज्योतिष के अनुसार, इससे साल भर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। 9. आलस्य: लक्ष्मी पूजन के समय आलस्य या नींद में न रहें, यह देवी लक्ष्मी का अनादर माना जाता है। अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। ALSO READ: Diwali 2025 kab hai: दिवाली 20 अक्टूबर या 21 अक्टूबर, कब करें लक्ष्मी पूजा?

वेब दुनिया 10 Oct 2025 5:11 pm