अक्कलकुवा पुलिस की बड़ी सफलता: दो लाख से अधिक मूल्य के 14 गुम मोबाइल फोन बरामद
नंदुरबार के अक्कलकुवा पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से दो लाख से अधिक मूल्य के 14 गुम मोबाइल फोन बरामद किए। आईएमईआई ट्रैकिंग के जरिए जिले, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से मोबाइल खोजे गए। पुलिस ने इन्हें मालिकों को सौंपा और अभियान में योगदान देने वाले अधिकारियों का सम्मान किया।
धुळे–सूरत महामार्ग पर एसटी बस हादसा, बाल-बाल बचे सभी यात्री
धुळे–सूरत राष्ट्रीय महामार्ग पर सोनखांब उड्डाणपुल के पास एसटी बस और मालवाहक ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा हुआ। बस डिवाइडर तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई और भारी नुकसान हुआ, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और अज्ञात कंटेनर की तलाश जारी है।
Muslim Law Divorce इंदौर में रह रहे एक पाकिस्तानी युवक ने अपनी पत्नी को पाकिस्तान भेज दिया। अब वो यहां दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान युवती को इस बारे में भनक लगी। उसने पीएम मोदी से युवक की शिकायत कर न्याय की मांग की है। बता दें कि एक पाकिस्तानी महिला ने इंदौर में रह रहे एक पाकिस्तानी युवक की शिकायत पीएम नरेंद्र मोदी से की है। इसके साथ ही उसने सिन्धी पंच मध्यस्थता से भी युवक की शिकायत की है। दरअसल, महिला का कहना है कि इंदौर में रह रहे उसके पाकिस्तानी पति ने शादी के बाद उसे पाकिस्तान भेज दिया और अब दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। उसने एक युवती से सगाई भी की है। क्या है पूरा मामला : सिन्ध कराची (पाकिस्तान) की नागरिक निकिता का इंदौर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक के साथ कराची में 26 जनवरी 2020 को विवाह हुआ था। निकिता को 26 फरवरी को पति इंदौर लेकर आया था। 9 जुलाई 2020 को वीजा औपचारिकता के बहाने अटारी बॉर्डर पर छोड़कर आया। अब पत्नी निकिता ने पंचायत को लिखित शिकायत दर्ज की है। क्या कहा निकिता ने : निकिता ने कहा कि मेरे पति ने दिल्ली की एक महिला के साथ सगाई कर ली है। मुझसे बिना तलाक लिए विवाह करने जा रहा है। समाज की पंचायत ने पति विक्रम नागदेव और कथित मंगेतर शिवानी को नोटिस जारी कर समझौता वार्ता की। लेकिन समझौता वार्ता विफल होने पर मध्यस्थता अधिनियम 2023 का पालन करते हुए सिन्धी पंच मध्यस्थता और विधिक परामर्श केंद्र ने अपनी रिपोर्ट पेश की। उसमें कहा गया कि दोनों भारतीय नागरिक नहीं हैं। पति को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए, क्योंकि न्यायालय क्षेत्र पाकिस्तान है। केंद्र द्वारा मामला नहीं सुलझाने के कारण कोर्ट से ही इसका निराकरण हो सकता है। पत्नी इस मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। पति कई वर्षों से इंदौर में रह रहा है। Edited By: Navin Rangiyal
पश्चिम बंगाल के बेलडंगा में बाबरी मस्जिद को लेकर बवाल, सैकड़ों लोग ईंटें लेकर रवाना
Foundation stone for construction of Babri Masjid laid in Beldanga: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का बेलडंगा क्षेत्र शनिवार को हाई वोल्टेज राजनीतिक और सांप्रदायिक तनाव का केंद्र बन गया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने आज बाबरी मस्जिद विध्वंस (अयोध्या का विवादित ढांचा) की 33वीं वर्षगांठ के दिन अयोध्या की मूल बाबरी मस्जिद की हूबहू प्रतिकृति के रूप में एक नई मस्जिद की नींव रखने का ऐलान किया है। कबीर की अपील पर उनके सैकड़ों समर्थक अपने सिर पर ईंटें लादकर आयोजन स्थल की ओर रवाना हो गए हैं। इस घोषणा ने न सिर्फ राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है, बल्कि स्थानीय प्रशासन को भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए मजबूर कर दिया है। सोशल मीडिया पर #BabriMasjid जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहे हैं, जहां समर्थक इस कार्यक्रम को न्याय की मांग बता रहे हैं। दूसरी ओर, स्थानीय प्रशासन ने विवादित स्थल के पास बैरिकेडिंग कर दी है और बड़ी संख्या में राज्य पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को तैनात किया गया है। क्या है प्रशासन का रुख : सूत्रों का कहना है कि प्रशासन ने विधायक हुमायूं कबीर को सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका का हवाला देते हुए कार्यक्रम को तुरंत रोकने या फिर सीमित करने के लिए कहा है। हालांकि, विधायक कबीर अपनी जमीन पर नींव रखने के अपने अधिकार पर अड़े हुए हैं। विधायक के दावों के अनुसार, यदि करीब तीन लाख लोग इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं, तो राष्ट्रीय राजमार्ग-12 (NH-12) पूरी तरह से अवरुद्ध हो सकता है, जिससे बड़े पैमाने पर यातायात संकट उत्पन्न हो सकता है। भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने का दावा है कि यह मस्जिद 20 बीघा ज़मीन पर बनेगी और इसकी अनुमानित लागत ₹125 करोड़ होगी। उन्होंने कहा कि निर्माण तीन साल में पूरा हो जाएगा। कबीर ने टीएमसी नेतृत्व पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि मैं अपनी जान की परवाह नहीं करता। बाबरी मस्जिद हमारे ट्रस्ट की जमीन पर बनेगी। उन्होंने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर प्रशासन रोकने की कोशिश करेगा, तो रेजिनगर से बहरामपुर तक हाईवे जाम हो जाएगा। निलंबन के बाद, कबीर ने 22 दिसंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने और 2026 के विधानसभा चुनाव में 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान भी कर दिया है। कोर्ट ने नहीं लगाई थी रोक : कलकत्ता हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजॉय पॉल की खंडपीठ ने कार्यक्रम पर किसी भी प्रकार का रोक आदेश जारी करने से मना कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रतिबंध लगाने का कोई आधार नहीं मिला है। याचिकाकर्ता ने इस आधार पर कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की थी कि इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। हालांकि हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पूरी तरह से राज्य सरकार की है। कोर्ट ने राज्य पुलिस को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करे कि विधायक हुमायूं कबीर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से किसी भी प्रकार की अशांति न फैले। कबीर ने हाई कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे 'संविधान की जीत' और याचिकाकर्ताओं को उचित जवाब बताया। टीएमसी ने पल्ला झाड़ा : तृणमूल कांग्रेस ने इस आयोजन से पूरी तरह किनारा कर लिया है और इसे विधायक हुमायूं कबीर का व्यक्तिगत और राजनीतिक कदम बताया है। टीएमसी के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने स्पष्ट किया है कि पार्टी का इस कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है। टीएमसी के प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा कि राज्य सरकार कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रशासन कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेगा। क्या कहा भाजपा ने : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस तरह के उकसाने वाले कार्यक्रम राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की एक साजिश है और यह वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि हुमायूं कबीर टीएमसी के विधायक (निलंबित) हैं, इसलिए टीएमसी सरकार की मौन सहमति से ही यह आयोजन संभव हो पाया है, भले ही वे सार्वजनिक रूप से दूरी बना रहे हों। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ऐसे समय में इस तरह के अनावश्यक और विवादित कार्यक्रम आयोजित करने से बचना चाहिए जब राज्य में पहले से ही राजनीतिक तनाव है। Edited by: Vrijendra Singh Jhala
नंदुरबार: तळोदा–शहादा मार्ग पर स्विफ्ट डिज़ायर और ऑटो की भीषण टक्कर, चार लोग घायल
नंदुरबार के तळोदा–शहादा मार्ग पर स्विफ्ट डिज़ायर और ऑटो की जोरदार टक्कर में चार लोग घायल हो गए। हादसे में ऑटो नाले में जा गिरा और दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। स्थानीय नागरिकों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की।
महाराष्ट्र के राज्यव्यापी स्कूल बंद आंदोलन के दौरान नंदुरबार जिला समन्वय समिति ने पुलिस अनुमति न मिलने पर मोर्चा स्थगित कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिल्हाधिकारी के माध्यम से विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों की तात्कालिक समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार से त्वरित निर्णय की मांग की गई।
Guru Vakri Gochar 2025: देवगुरु बृहस्पति, जिन्हें ज्योतिष में सबसे शुभ ग्रह माना जाता है, 5 दिसंबर 2025 को मिथुन राशि में वक्री (उल्टी चाल) अवस्था में प्रवेश कर रहे हैं। गुरु का यह गोचर कई राशियों के लिए एक 'अग्नि परीक्षा' जैसा समय लेकर आ रहा है, जो साल 2026 तक रहेगा। बुध की राशि मिथुन में होने के कारण यह अवधि सीखने, बुद्धि और ज्ञान को निखारने का शानदार मौका देगी और तार्किक क्षमता और विवेक में वृद्धि करेगी। हालांकि, इसके साथ ही कुछ राशियों को करियर, आर्थिक निर्णय, निजी संबंध और स्वास्थ्य के मोर्चे पर फूंक-फूंककर कदम रखने की सख्त ज़रूरत होगी। कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए यह गोचर चुनौतियों भरा सिद्ध हो सकता है। 1. मेष राशि (Aries): भाव: बृहस्पति आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और तीसरे भाव में गोचर करेंगे। विशेष: प्रयासों में देरी और साहस/आत्मविश्वास में कमी। करियर: जल्दबाजी में नौकरी बदलने का निर्णय अपेक्षित लाभ नहीं देगा। सोच-समझकर निर्णय लें। व्यापार: लाभ और हानि दोनों की स्थिति बनेगी। बेहतर योजना आवश्यक है। आर्थिक: यात्रा के दौरान लापरवाही से धन का नुकसान हो सकता है। सतर्क रहें। व्यक्तिगत: गलतफहमी के कारण जीवनसाथी से बहस, दांपत्य जीवन में तनाव। सेहत: गर्दन, टखनों और कंधों में दर्द हो सकता है। विशेष ध्यान रखें। 2. वृषभ राशि (Taurus): भाव: बृहस्पति आपके आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और दूसरे भाव में गोचर करेंगे। विशेष: उत्तराधिकार या अचानक लाभ से धन अर्जित हो सकता है, पर संतुष्टि की कमी रहेगी। करियर: कार्यस्थल पर दबाव महसूस हो सकता है। धैर्य रखें, अन्यथा तनाव बढ़ सकता है। व्यापार: प्रतियोगियों से कड़ी टक्कर मिलेगी, जिससे मुनाफे की दर में गिरावट आ सकती है। आर्थिक: एक ओर लाभ होगा, वहीं दूसरी ओर खर्चों में वृद्धि देखी जा सकती है। व्यक्तिगत: अहंकार के कारण जीवनसाथी से दूरी आ सकती है। सेहत: आंखों से जुड़ी एलर्जी या संक्रमण परेशान कर सकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) कमजोर हो सकती है। 3. तुला राशि (Libra): भाव: बृहस्पति आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और नौवें भाव में गोचर करेंगे। विशेष: भाग्य का साथ कमजोर महसूस कर सकते हैं, विकास की गति धीमी पड़ेगी। यात्राओं में रुकावटें। करियर: प्रयासों में रुकावटें आ सकती हैं और सफलता पाने में विलंब होगा। व्यापार: प्रतिस्पर्धियों के दबाव के चलते सफलता में देरी। सुनियोजित योजना बनाकर आगे बढ़ें। आर्थिक: पैसा कमा सकते हैं, पर पूर्ण संतुष्टि नहीं मिलेगी और खर्चे अधिक रह सकते हैं। व्यक्तिगत: जीवनसाथी के साथ कुछ दुखद या निराशाजनक स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। सेहत: पिता के सेहत पर अधिक खर्च करना पड़ सकता है, जिससे मानसिक चिंता बढ़ेगी। 4. कुंभ राशि (Aquarius): भाव: बृहस्पति आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और पांचवें भाव में गोचर करेंगे। विशेष: बच्चों और उनके भविष्य को लेकर चिंता रह सकती है। कुछ मनोकामनाएं पूरी नहीं हो पाएंगी। करियर: अधिक कार्यभार और असुरक्षा की भावना का सामना। वरिष्ठ अधिकारियों के व्यवहार से तनाव। व्यापार: सावधानीपूर्वक काम करने की आवश्यकता। लापरवाही से नुकसान हो सकता है। आर्थिक: कमाई के बावजूद, अत्यधिक खर्चों के कारण बचत करना मुश्किल हो सकता है। व्यक्तिगत: जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकते हैं। आपसी समझ की कमी से तनाव बढ़ सकता है। सेहत: बच्चों के सेहत पर खर्च करना पड़ सकता है (जुकाम या एलर्जी)। 5. मीन राशि (Pisces): भाव: बृहस्पति आपके पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं और चौथे भाव में गोचर करेंगे। विशेष: घर या संपत्ति से जुड़े कुछ समस्याओं का सामना। घर में शुभ कार्य भी होंगे। करियर: कार्य से संतोष मिलेगा, लेकिन नशे या मद्यपान की प्रवृत्ति बढ़ सकती है, जिससे कार्यक्षमता प्रभावित होगी। व्यापार: मानसिक तनाव के कारण पूरा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे, जिससे लाभ की संभावना कम हो सकती है। आर्थिक: कमाई से ज्यादा घर या परिवार से संबंधित खर्च कर सकते हैं। व्यक्तिगत: पारिवारिक समस्याओं के कारण जीवनसाथी के साथ खुशियां साझा नहीं कर पाएंगे। सेहत: आराम की कमी महसूस कर सकते हैं। पैरों और कंधों में दर्द की शिकायत हो सकती है।
कुनिका सदानंद ने बताया था लेस्बियन, 'बिग बॉस 19' से आउट होने के बाद मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। इस शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने जा रहा है। गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे फिनाले में पहुंचे हैं। 'बिग बॉस' की दमदार कंटेस्टेंट मानी जा रही मालती चाहा फिनाले वीक में बाहर हो गईं। मालती चाहर ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी। शो में मालती की अन्य कंटेस्टेंट संग खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिले। इतना ही नहीं कुनिका सदानंद ने मालती को लेस्बियन तक बता दिया था। वहीं अब शो से बाहर आने के बाद मालती ने लेस्बियन होने के कमेंट पर रिएक्शन दिया है। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) सोशल मीडिया पर मालती चाहर का एक इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में मालती से उनके लेस्बियन होने को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि कुनिका जी ने घर में आपको लेस्बियन बोल दिया था। इसके बाद आपको जब ये बात पता चला और वीकेंड का वार पर भी इसको लेकर काफी बात हुई थी। जब कुनिका सदानंद जब इविक्ट हुईं तो तब उन्होंने आपको सॉरी बोला। तब आपने उन्हें गले लगाया। इस पर मालती चाहर कहती हैं, वह नॉर्मल गले लगाना था। उनके साथ मेरा ज्यादा कनेक्शन नहीं बना था। मुझे बाद में पता चला कि ये बाहर बहुत चला था। वीकेंड का वार में भी यह बोला। लेकिन मुझे ज्यादा नहीं लगा कि इतना चल रहा है बाहर। तब मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि लेस्बियन कोई गाली नहीं है.। लेकिन मुझे लगा कि एक बार मेरे से पूछ लेते कि मैं लेस्बियन हूं या नहीं। मैं इस बात को लेकर सीधा थी। मालती ने कहा, वहां फरहाना लगी पड़ी है कि उसे लड़की पसंद है ये वो अरे एक बार कोई मेरे से तो पूछ लो कि मुझे क्या पसंद है। तुम लोग लेस्बियन को गाली की तरह यूज कर रहे हो। वहां बाहर सोशल मीडिया पर चल रहा है। मतलब लड़को से बात रही हूं तो भी बन रहे हैं लड़कियों से बात कर रही हूं तो भी बन रहे हैं। अब मेरे को समझ नहीं आ रहा कि मैं किससे बात करूं।
Guru gochar 2025: बृस्पपति का मिथुन में प्रवेश, 12 राशियों का दो लाइन में भविष्यफल
Jupiter Transit in Gemini 2025: अतिचारी बृहस्पति ग्रह का 5 दिसंबर को पुन: मिथुन राशि में प्रवेश हो गया है जहां पर वे 02 जून 2026 तक रहेंगे। बृहस्पति के पुन: मिथुन में गोचर के चलते जानते हैं कि क्या रहेगा 12 राशियों का राशिफल या भविष्यफल। मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए यह समय चुनौतियों भरा रह सकता है, जबकि वृषभ, सिंह, धनु और मकर राशि के जातकों को करियर और आर्थिक मामलों में सफलता मिल सकती है। कन्या राशि वालों के लिए नए अवसर तो आएंगे, पर व्यापार और निजी रिश्तों पर ध्यान देने की ज़रूरत होगी, वहीं लगभग सभी राशियों के लिए खर्चे बढ़ने और निजी संबंधों में संयम रखने की सलाह दी गई है। 1. मेष (Aries): प्रयासों में देरी और आत्मविश्वास में कमी महसूस होगी; जल्दबाजी में नौकरी बदलने से बचें और यात्रा में सतर्क रहें। 2. वृषभ (Taurus): अचानक धन लाभ हो सकता है, पर असंतोष रहेगा; कार्यस्थल पर धैर्य रखें, खर्च बढ़ेंगे और आंखों की सेहत का ध्यान रखें। 3. मिथुन (Gemini): मित्रों से सतर्क रहें, करियर परिणाम मध्यम रहेंगे; अहंकार से बचें, आय बनी रहेगी पर खर्चों में अधिकता रहेगी। 4. कर्क (Cancer): खर्चों में अचानक वृद्धि और कार्यों में देरी होगी; मध्यम परिणाम मिलेंगे, और पारिवारिक मुद्दों के चलते दांपत्य जीवन में तनाव रह सकता है। 5. सिंह (Leo): प्रयासों में सफलता मिलेगी और लक्ष्य हासिल होंगे; करियर में मान-सम्मान और व्यापार/शेयर बाजार से अच्छा लाभ मिलेगा। 6. कन्या (Virgo): नए अच्छे अवसर मिलेंगे और उच्च स्तर तक पहुंच सकते हैं; व्यापार पर कम ध्यान और अचानक खर्चों में वृद्धि चिंतित कर सकती है। 7. तुला (Libra): भाग्य का साथ कमजोर और विकास की गति धीमी रहेगी; सफलता में विलंब, खर्चे अधिक और जीवनसाथी के साथ निराशाजनक स्थिति संभव है। 8. वृश्चिक (Scorpio): आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी और अचानक धन लाभ संभव है; काम का दबाव अधिक, निजी संबंधों में धैर्य रखें और सेहत का ध्यान दें। 9. धनु (Sagittarius): विदेश से जुड़े अवसर लाभदायक सिद्ध होंगे और यात्राएं अधिक होंगी; प्रयासों से अच्छा मुनाफा कमाएंगे और जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे। 10. मकर (Capricorn): मेहनत से उच्च स्तर की सफलता प्राप्त करेंगे और सेवा भाव से कार्य करेंगे; खर्चे अधिक हो सकते हैं, लेकिन उन्हें पूरा कर पाएंगे और सेहत अच्छी रहेगी। 11. कुंभ (Aquarius): कार्यभार अधिक और असुरक्षा की भावना का सामना करना पड़ेगा; अत्यधिक खर्चों के कारण बचत कठिन होगी और बच्चों के सेहत पर खर्च संभव है। 12. मीन (Pisces): घर/संपत्ति से जुड़ी कुछ समस्याएं, लेकिन घर में शुभ कार्य भी होंगे; मानसिक तनाव के कारण प्रदर्शन प्रभावित होगा और परिवार से संबंधित खर्च अधिक रहेगा।
कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा के 10 महीने के शावक की रहस्यमय मृत्यु, चीता संख्या 28 रही। वन विभाग पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, अन्य सभी चीते सुरक्षित। प्रोजेक्ट चीता में निगरानी जारी। प्रोजेक्ट चीता से जुड़े वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे मामले की गहन जांच।
Indigo संकट बरकरार, आज भी कई उड़ानें रद्द, यात्रियों के निकले आंसू, कई जगह हंगामा
Indigo Flights Cancelled: इंडिगो एयरलाइंस का संकट आज यानी शनिवार को भी बरकरार रहा। शुक्रवार को इंडिगो की 1000 के लगभग फलाइट्स रद्द हुईं, जबकि आज अहमदाबाद में 19, चंडीगढ़ में 10 उड़ानें रद्द हो गईं, भोपाल में 3 उड़ानें रद्द हो गईं, जबकि कई अन्य एयरपोर्ट पर भी इंडिगो फ्लाइट्स के कैंसल होने की खबरें हैं। इससे देशभर में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते कई यात्रियों की आंखों में आंसू आ गए। कई हवाई अड्डों पर यात्रियों द्वारा हंगामा करने की भी खबरें हैं। दूसरी ओर, विमान यात्री एक्स पर अपनी पीड़ा लगातार बयां कर रहे हैं। इंडिगो संकट के चलते काउंटर पर जगह-जगह यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। एएनआई ने अहमदाबाद एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक महिला रोते हुए नजर आ रही है। गुवाहाटी, चंडीगढ़, भोपाल आदि सभी शहरों में यही हालात हैं। वहीं, एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने बताया- मेरे पति का निधन हो गया है पर मैं एयरपोर्ट पर फंसी हूं। मुझे उनके लिए ताबूत ले जाना है। इस महिला के दर्द को शब्दों में बयां जाना नामुमकिन हैं। कई यात्री अलग-अलग कारणों से मुश्किल में फंसे हुए हैं। आज भी रद्द हो रही हैं उड़ानें : इस बीच, इंडिगो ने देश भर के अधिकांश हवाई अड्डों से सीमित संख्या में उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं। दिल्ली, मुंबई और अन्य प्रमुख हवाई अड्डों से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। हालांकि अभी भी ऐसा नहीं कि उड़ानें रद्द नहीं होंगी। चंडीगढ़ में ही 10 उड़ानें रद्द होने की खबरें हैं। अहमदाबाद (19 उड़ानें), चेन्नई, और तिरुवनंतपुरम जैसे कुछ एयरपोर्ट पर 6 दिसंबर को भी कई उड़ानें रद्द हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 5 दिसंबर सबसे खराब दिन : इंडिगो के सीईओ के मुताबिक 5 दिसंबर सबसे खराब दिन था, इस दिन 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं। हालांकि 6 दिसंबर को रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या 1000 से कम रहने की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि परिचालन को पूरी तरह सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा और वह 10 से 15 दिसंबर के बीच अपने सामान्य शेड्यूल पर लौट सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस ऑनलाइन या हेल्पलाइन नंबर (011-24610843, 096503-91859) पर अवश्य जांच लें। इस देश में एयरलाइंस बेलगाम हैं। IndiGo ने एक दिन में हजारों उड़ानें रद्द कर दीं- और सरकार चुप! इलेक्टोरल बांड क्या न करा दे। pic.twitter.com/u9DrVBz2J0 — Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) December 5, 2025 क्या कहना है सरकार का : नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने इंडिगो के परिचालन संकट के लिए सीधे तौर पर चालक दल (क्रू) के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एयरलाइन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और गलती करने वालों को इसकी कीमत चुकानी होगी। क्या कहा कांग्रेस ने : यूथ कांग्रेस ने कहा कि IndiGo लेट नहीं थी… पूरा सिस्टम फेल था! जब देश की 60% उड़ानें एक ही कंपनी पर टिकी हों, तो एक नियम बदलते ही पूरा एविएशन ठप हो जाता है। रिटायर्ड आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने लिखा- इस देश में एयरलाइंस बेलगाम हैं। IndiGo ने एक दिन में हजारों उड़ानें रद्द कर दीं- और सरकार चुप! इलेक्टोरल बांड क्या न करा दे। Exhausted. Hungry. Helpless. Abandoned. For the last three days, thousands of Indigo passengers across the country, including Mumbai, have suffered unimaginable distress. At our own airport, families, senior citizens and children stood in queues for hours with NO information,… pic.twitter.com/QTSpqmY0Bj — Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) December 5, 2025 थके हुए, भूखे, लाचार : प्रोफेसर एकनाथ गायकवाड़ ने लिखा- थके हुए। भूखे। लाचार। अकेले। पिछले तीन दिनों से, मुंबई समेत पूरे देश में इंडिगो के हजारों यात्रियों को इतनी परेशानी हुई है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमारे अपने एयरपोर्ट पर, परिवार, बुज़ुर्ग और बच्चे घंटों लाइनों में खड़े रहे, उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली, कोई गाइडेंस नहीं मिला और यहां तक कि पीने का पानी या खाना भी नहीं मिला। Edited by: Vrijendra Singh Jhala
भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी मामले की केंद्रीय संदिग्ध यांगचेन लाचुंगपा गिरफ्तार
भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी मामले की मुख्य संदिग्ध यांगचेन लाचुंगपा सिक्किम में गिरफ्तार। इंटरपोल रेड नोटिस जारी होने के बाद मध्य प्रदेश वन विभाग और डब्ल्यूसीसीबी ने किया संयुक्त अभियान। बाघ-पैंगोलिन तस्करी नेटवर्क का चीन से कनेक्शन।
पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बने आसिम मुनीर को अब देश के परमाणु हथियारों पर भी नियंत्रण की शक्ति मिल गई है। माना जाता है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस कदम के पूरी तरह पक्ष में नहीं थे। लेकिन क्या यह सच है? और इस नई जिम्मेदारी के साथ आसिम मुनीर की ताकत कितनी बढ़ गई है? यह जानने के लिए ऊपर दी गई इमेज पर क्लिक कर वीडियो देखें।
इंडिगो एयरलाइंस की हर 10 में से 9 फ्लाइट्स देरी से उड़ रही या रद्द हो चुकी हैं। इंडिगो का कहना है कि फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन यानी FDTL के नए नियमों को लागू करने में चूक हुई। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इंडिगो के पास पर्याप्त समय था, वो नियमों में रियायत पाने के लिए सरकार को 'ब्लैकमेल' कर रही है। फिलहाल DGCA ने नियमों में अस्थायी राहत दे दी, लेकिन हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। आखिर हजारों फ्लाइट्स थमने की असली वजह क्या है, समस्या की शुरुआत कैसे हुई, इंडिगो को ही सबसे ज्यादा दिक्कत क्यों और अब आगे क्या होगा; भास्कर एक्सप्लेनर में ऐसे 10 जरूरी सवालों के जवाब... सवाल-1: मौजूदा फ्लाइट संकट की शुरुआत कैसे हुई? जवाबः पायलट यूनियन ने जनवरी 2024 में दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की। इसमें पायलट के ज्यादा काम के घंटे और थकान से फ्लाइट सेफ्टी का मुद्दा उठाया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद DGCA ने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन यानी FDTL नियमों में बदलाव किए। 1 जुलाई 2025 को पायलट्स को आराम देने के लिए 'फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के नियम लागू किए गए थे। इसके तहत एयरलाइन कंपनियों के लिए पायलटों को हफ्ते में 36 घंटे के बजाय 48 घंटे आराम, यानी दो दिनों का वीकली रेस्ट देना अनिवार्य कर दिया। इस दौरान किसी छुट्टी को वीकली रेस्ट गिनने पर रोक लगा दी थी। FDTL के दूसरे फेज में 1 नवंबर से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पायलटों और अन्य क्रू मेंबर्स के लगातार नाइट शिफ्ट पर भी पाबंदी लगा दी थी। इन नए नियमों के आने के बाद इंडिगो पायलट्स और दूसरे स्टाफ की कमी दूर नहीं कर पाई और हालात बेकाबू हो गए। सवाल-2: पिछले 3-4 दिनों में हालात बेकाबू कैसे हुए? जवाबः पिछले 4 दिनों में इंडिगो ने 1700 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कीं और हजारों देरी से चल रही हैं... सवाल-3: इंडिगो समाधान करने की बजाय लगातार बहाने क्यों बनाता रहा? जवाबः 2 दिसंबर को इंडिगो ने कहा कि किसी छोटी तकनीकी गड़बड़ी, सर्दियों के शेड्यूल मैनेजमेंट, मौसम, एयरपोर्ट कंजेशन और नए क्रू रोस्टरिंग नियमों के चलते फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं। साथ ही यात्रियों से टिकट रिफंड और री-बुकिंग का वादा किया। 3 दिसंबर को इंडिगो ने एयरलाइन से जुड़ी तकनीकी दिक्कत और ऑपरेशनल इश्यूज से फ्लाइट प्रभावित होने की बात कही गई। 4 दिसंबर को हालात बेकाबू हो गए, तो इंडिगो के सीनियर ऑफिसर्स ने DGCA के साथ मीटिंग के बाद नए रोस्टर नियमों के मुताबिक अपनी प्लानिंग में कमी की बात मानी। इंडिगो ने माना कि क्रू रिक्वायरमेंट अनुमान से ज्यादा था। नए क्रू रोस्टरिंग नियमों और बाकी तकनीकी कारणों, मौसम आदि के सम्मिलित प्रभाव के चलते उसकी फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो को नए पायलट्स और बाकी स्टाफ हायर करने के लिए 9 महीने का समय दिया गया था, लेकिन इंडिगो ने जरूरत के मुताबिक नई भर्तियां नहीं कीं। यही बात शक पैदा करती है कि संकट अचानक नहीं हुआ, बल्कि पहले से अनुमानित था। सवाल-4: क्या इंडिगो ने इसे दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया? जवाबः कॉमेडियन अभिजीत गांगुली ने आरोप लगाया कि इंडिगो ने सरकार को ब्लैकमेल करने के लिए फ्लाइट्स रद्द कीं, ताकि यात्रियों को तकलीफ हो और सरकार इंडिगो को FDTL के नियमों में छूट देने के लिए राजी हो जाए। जब नवंबर में दूसरे फेज के रूल्स लागू हुए, तभी बेंगलुरु में फ्लाइट्स प्रभावित होने लगी थीं। इंडिगो का स्टाफ कह रहा था कि अभी यह स्थिति करीब एक महीने तक चलेगी। वही हुआ और आखिरकार सरकार इंडिगो को नए रूल्स से राहत देने को तैयार हो गई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इंडिगो की मोनोपॉली का सवाल उठाया... एविएशन एक्सपर्ट अनंत सेठी कहते हैं, इंडिगो ने एक सोची समझी हड़ताल की है। नए नियमों को अचानक लागू नहीं किया गया था। स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए इंडिगो के पास पर्याप्त समय था, लेकिन इंडिगो के पास भारतीय एविएशन सेक्टर में करीब 65% की हिस्सेदारी है। उसने अपना खर्च कम करने के लिए नए स्टाफ की भर्ती नहीं की और दबाव बनाने के लिए फ्लाइट्स प्रभावित की गईं। सवाल-5: पायलट-क्रू के आराम के लिए बने नए FDTL नियम क्या हैं? जवाबः FDTL के नए नियमों के तहत… सवाल-6: सरकार ने ये नियम क्यों बनाए और इन्हें लागू करना क्यों जरूरी था? जवाबः DGCA ने पायलटों की थकान से जुड़ी रिपोर्ट्स की समीक्षा करने के बाद ये नियम लागू किए हैं। पिछले 3-4 सालों में समय-समय पर कई पायलट्स एसोसिएशन ने DGCA को पत्र लिखकर इन नियमों को लागू करने की मांग की थी, ताकि उन्हें जरूरी आराम मिल सके। DGCA का कहना है कि पायलट्स की थकान बड़े हादसों को जन्म दे सकती है। दुनियाभर की एयरलाइंस भी इसे एक बड़ा जोखिम मानती हैं। थकान की वजह से खराब परिस्थितियों में फैसला लेने और रात के वक्त प्लेन लैंड कराने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, DGCA ने 2023 में 1,622 कॉमर्शियल पायलट्स को लाइसेंस जारी करने की बात कही थी, लेकिन फिर भी अगले 5 सालों में 2,375 पायलटों की कमी रह जाएगी। 2029 तक कुल 22,400 पायलटों की जरूरत होगी, जबकि अभी सिर्फ 11,745 पायलट्स ही हैं। 2022 से 2025 के बीच उड़ानें बढ़ने से पायलट्स खासकर कैप्टन पर काम का बोझ बढ़ा है। भारत के पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स की क्षमता भी कम है। हर साल सिर्फ 1200-1500 पायलट्स को ही ट्रेनिंग के बाद लाइसेंस मिल पाता है। जबकि जरूरत इससे कहीं ज्यादा है। सवाल-7: अमेरिका और यूके में पायलट्स को कितना रेस्ट मिलता है? जवाबः अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FFA) और यूरोप की यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने पायलटों को जरूरी आराम देने के लिए कुछ ऐसे ही नियम बनाएं हैं, जो अमेरिका और यूरोपीय देशों की लगभग सभी एयरलाइंस पर लागू होते हैं… भारत के नए नियम इसी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर आधारित हैं। सेफ्टी के लिहाज से ये जरूरी माने जाते हैं। सवाल-8: नए नियमों से सबसे ज्यादा इंडिगो ही क्यों प्रभावित हुआ? जवाबः नए नियमों से इंडिगो सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ क्योंकि... अभी इंडिगो के पास 5,456 पायलट और 10,212 केबिन क्रू मेंबर हैं। 41 हजार से ज्यादा स्थायी कर्मचारी हैं। इंडिगो का कहना है कि नए फ्लाइट टाइम लिमिटेशन नियमों के कारण पायलट और क्रू की कमी हुई है। सवाल-9: क्या सरकार वाकई ‘बेबस’ थी, उसके पास क्या विकल्प थे? जवाबः थ्योरिटिकली सरकार के पास चार विकल्प थे- स्थिति को देखते हुए DGCA ने एयलाइंस को नए नियमों से 10 फरवरी 2026 तक अस्थायी राहत दी है। पायलट्स को वीकली रेस्ट के बदले कोई भी छुट्टी नहीं देने के फैसले को भी वापस ले लिया है। सवाल-10: इस पूरे मामले में आगे क्या हो सकता है? जवाबः इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स का कहना है, 'इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द होने और देरी से चलने के लिए हम सभी से माफी मांगते हैं। पूरा सिस्टम रिबूट हो रहा है। हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। 10 से 15 दिसंबर तक हालात सामान्य हो सकेंगे। पिछले कुछ दिनों में ज्यादा दिक्कतें आई हैं। आज 1 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं। कल 1,000 से कम उड़ाने प्रभावित होंगी।' एविएशन एक्सपर्ट अनंत सेठी कहते हैं ‘अभी सरकार के पास यात्रियों की समस्या दूर करने का विकल्प नहीं है, इसलिए अभी इंडिगो से बात की जा रही है। DGCA ने इंडिगो से पूछा है कि वह कितने फेज में और किस तरह से नए नियम लागू करेंगे। हो सकता है कि कुछ दिनों में इंडिगो नया शेड्यूल जारी करके कुछ फ्लाइट्स कम कर दे, क्योंकि यही एक चारा है, अचानक पायलट्स बढ़ाना आसान काम नहीं है।’ ------------------ ये खबर भी पढ़ें... हवा में दो विमानों की टक्कर:पहला विमान पिघलकर क्रैश, पायलट की मौत, दूसरा कैसे सुरक्षित लैंड हुआ; 3D और Ai से देखिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से 60 किलोमीटर की दूरी पर है NSW स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट क्लब। यहां हर वीकेंड पर पायलट्स हवा में कलाबाजियां करने की प्रैक्टिस करने जाते हैं। 30 नवंबर की दोपहर 4 प्लेन हवा में उड़ान भरते हैं। कलाबाजियां करने के बाद सभी प्लेन जैसे ही रनवे पर लौटने के लिए अलग होते हैं, तभी एक प्लेन दूसरे प्लेन के फ्यूलसेज से टकराता है और क्रैश कर जाता है। 3D मैप, वीडियो और AI के जरिए देखिए पूरी कहानी...
भारत दौरे पर पुतिन की ‘ऑरस सीनेट’ कार सुर्खियों में रही। ये दुनिया की सबसे महंगी कार मानी जाती है। जो बुलेट, ग्रेनेड के साथ केमिकल अटैक भी झेल सकती है। इसमें प्रीमियम लेदर-वुड इंटीरियर, मसाज वाली सीटें, मल्टिपल स्क्रीन और फ्रिज कम्पार्टमेंट जैसी लग्जरी है। 5 दिसंबर की रात वो अपने 'फ्लाइंग क्रेमलिन' विमान में सवार होकर रूस लौट गए। भास्कर एक्सप्लेनर में पुतिन की लग्जरी-सीक्रेट लाइफ की रोचक कहानी… क्रेमलिन के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, पुतिन की एनुअल सैलरी 1 लाख 40 हजार डॉलर है यानी करीब 1 करोड़ 26 लाख भारतीय रुपए। पुतिन के पास 800 स्क्वायर फुट का अपार्टमेंट और तीन कार हैं। ये वो ऑफिशियल डेटा है जिसे उन्होंने सार्वजनिक किया है। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि पुतिन दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति हैं। अमेरिकी मूल के ब्रिटिश फाइनेंसर और जाने माने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट बिल ब्राउनर के मुताबिक, पुतिन की नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर यानी लगभग 18 लाख करोड़ रुपए तक हो सकती है। ब्राउनर पहले रूस में सबसे बड़े फॉरेन इन्वेस्टर थे। उन्होंने 2017 में बताया कि पुतिन ने ये दौलत तब बनानी शुरू की, जब रूसी ओलिगार्क मिखाइल खोदोरकोव्स्की को 2003 में धोखाधड़ी और टैक्स चोरी के मामले में जेल भेजा गया। पुतिन का आधिकारिक आवास मॉस्को का ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस है, जिसे रूस की सत्ता का प्रतीक माना जाता है। 1990 के दशक में इस पैलेस को रेनोवेट किया गया था, जिसमें उस समय करीब 1 बिलियन डॉलर यानी 8 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए थे। ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस करीब 25,000 स्क्वायर मीटर में फैला है और इसमें 700 से ज्यादा कमरे हैं। इस पैलेस के इंटीरियर को सोने और महंगे क्रिस्टल से सजाया गया है, जिनका वजन कई टन तक है। इसके अंदर 5 शाही हॉल हैं जिनमें से सेंट एंड्रयू हॉल को सबसे ज्यादा लग्जरी माना जाता है। इस हॉल में सोने के तीन शाही सिंहासन रखे हैं। इस पैलेस के नीचे और दीवारों के भीतर सोवियत काल के सुरक्षित बंकर और सुरंगें हैं, जो इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारतों में से एक बनाते हैं। इसके अलावा पुतिन के कई सीक्रेट पैलेस भी हैं। ब्लैक सी के किनारे बना सीक्रेट ‘पुतिन पैलेस’ रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी ने साल 2021 में एक वीडियो जारी कर दावा किया कि ब्लैक सी के किनारे बना पुतिन का जेलेंडजिक सीक्रेट पैलेस मोनाको देश से 39 गुना बड़ा है। मोनाको का एरिया 2 स्क्वायर किमी है और पुतिन के सीक्रेट पैलेस का एरिया करीब 77-78 किमी स्क्वायर हो सकता है। तब विपक्षी नेता ने कहा था कि ये भ्रष्टाचार से बना है। हालांकि, तब पुतिन ने उस वीडियो और एलेक्सी नवलनी के दावे को भी खारिज कर दिया था। बाद में नवलनी को जेल हुई और 2024 में उनकी मौत हो गई। नवलनी के मुताबिक इस पैलेस की कीमत लगभग 1.35 बिलियन डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए है। पूरी तरह से इटैलियन शैली में बना ये महल लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है। इस पैलेस एरिया में स्वीमिंग पूल, हुक्का बार या स्ट्रिप क्लब, कसीनो, थिएटर, आइस पैलेस जैसे ढेरों सुविधाएं मौजूद हैं। पैलेस के इंटीरियर को इटैलियन ब्रैंड्स के फर्नीचर से सजाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीक्रेट पैलेस के नीचे 16 मंजिला अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन है। जिसे मांद कहते हैं। पुतिन पैलेस को नो-फ्लाई जोन है, जहां किसी भी विमान के उड़ने की परमिशन नहीं है। पैलेस के चारों तरफ लगभग 7,000 हेक्टेयर का सिक्योरिटी बफर जोन है जिसे रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) कंट्रोल करती है. पैलेस के नीचे से कई सुरंगें भी हैं जो अलग-अलग दिशा में खुलती हैं। चारो तरफ से ऊंची दीवारों से घिरा नोवो-ओगार्योवो- 'द रियल होम' पुतिन जिस घर में सबसे ज्यादा रहते हैं वो है मॉस्को के बाहरी इलाके 'रूबलियोवका' में बना नोवो-ओगार्योवो। पुतिन साल 2000 से यहां रह रहे हैं। उन्होंने क्रेमलिन ऑफिस जाने के बजाय इस जगह को इसलिए चुना ताकि रास्ते के ट्रैफिक से बचा जा सके। वैसे तो ये आलीशान घर साल 1950 में ही बन चुका था, लेकिन पुतिन के लिए इसे पूरी तरह से रिनोवेट किया गया। इंग्लिश गॉथिक स्टाइल में बना ये लग्जरी हाउस अपनी सुविधाओं के लिए भी काफी मशहूर है। नोवो-ओगार्योवो में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है जिसमें एक बड़ा स्विमिंग पूल, जिम और अस्तबल है। यहां पुतिन के पसंदीदा घोड़े रहते हैं। इस घर के अंदर एक छोटा चर्च भी है। इसके अलावा आधिकारिक मुलाकातों के लिए 'रिसेप्शन हाउस', सिनेमा हॉल, हेलिपैड और सीक्रेट बंकर भी मौजूद है। रूस की इंडिपेंडेंट इन्वेस्टिगेटिव मीडिया आउटलेट के मुताबिक, पुतिन के नोवो-ओगार्योवो ऑफिस की तरह ही बाकी के पैलेस में भी हूबहू ऑफिस बनाए गए हैं। जिससे किसी भी स्थिति में दुश्मन को कन्फ्यूज किया जा सके। जंगलों में बना पुतिन का सबसे सुरक्षित फॉरेस्ट पैलेस पुतिन का एक ठिकाना मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच घने जंगलों और झील के बीच भी है। इसे फॉरेस्ट पैलेस कहा जाता है। पुतिन यहां जाने के लिए हवाई जहाज या कार की जगह सीक्रेट आर्मर्ड ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। डोजियर सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैलेस के पास सीक्रेट रेलवे स्टेशन भी है, जो आम नागरिकों के लिए नहीं है। यह स्टेशन चारों तरफ से ऊंची फेंसेस और सुरक्षा गार्ड्स से घिरा है। इस घर में रेसिंग ट्रैक, बड़ा खेल का मैदान, स्विमिंग पूल, मड बाथ और क्लिनिक भी मौजूद है। माना जाता है कि पुतिन के बच्चे भी यहीं रहते हैं। पुतिन की सबसे ज्यादा दिलचस्पी मार्शल आर्ट में है- खासकर जूडो और सांबो में। 11 साल की उम्र में ही उन्होंने जूडो की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। 1975 में उन्होंने लॉ की पढ़ाई के लिए ‘लेनिनग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी’ में एडमिशन लिया। इस दौरान पुतिन जूडो में लेनिनग्राद के चैंपियन बने। 1978 में उन्हें ‘मास्टर ऑफ स्पोर्ट्स’ का खिताब मिला। उन्होंने जूडो पर किताब भी लिखी, जिसका नाम है- जूडो: हिस्ट्री, थ्योरी, प्रैक्टिस। पुतिन इस किताब के को-ऑथर हैं। इसके अलावा जूडो पर उन्होंने कई वीडियोज भी बनाए हैं। जूडो की ट्रेनिंग पर, पुतिन के करीबी और कोच इजिओ गाम्बा कहते हैं- ‘पुतिन ट्रेनिंग ऐसे करते हैं जैसे कोई बच्चा लेगो (ब्लॉक्स से खेला जाने वाला क्रिएटिव गेम) से खेल रहा हो। पुतिन पूरी गंभीरता से जूडो खेलते थे।’ आज भी पुतिन फिटनेस के लिए जू़डो खेलते हैं। डायरेक्टर ओलिवर स्टोन की डॉक्यूमेंट्री ‘द पुतिन इंटरव्यूज’ में बताया गया कि वे सप्ताह में सातों दिन एक्सरसाइज करते हैं। वे पहले जिम जाते हैं, फिर स्विमिंग करते हैं। सर्दियों में पुतिन अल्पाइन स्कीइंग करते हैं। पुतिन इसको एक्टिव रहने और फिटनेस बनाए रखने का बेहतरीन तरीका बताते हैं। 60 साल की उम्र में पुतिन पहली बार स्केट्स पर चढ़े। एक इंटरव्यू में इसे याद करते हुए पुतिन कहते हैं- मैं पहले से ही एक बूढ़ा अंकल था। सच कहूं तो, मैंने सोचा कि उन्हें तुरंत फेंक देना चाहिए। क्योंकि स्केट्स को रोकना मुश्किल हो रहा था, मैं सीधे किनारे से टकरा जाता था। बाद में हॉकी खिलाड़ी अलेक्सी कसातोनोव ने पुतिन को ट्रेनिंग दी, जिसके बाद वे रेगुलर तौर पर आइस-हॉकी खेलने लगे। वे कभी नाइट हॉकी लीग के मैचों में खेलते, तो कभी सुरक्षा सेवा (FSO) के कर्मचारियों के साथ। पुतिन ने कई बार गाला आइस हॉकी के मैच खेले हैं और कई गोल भी किए हैं। एक मैच में उन्होंने 8 गोल दागे थे। 2016 में एक आइस हॉकी मैच के दौरान पुतिन फिसलकर गिर गए थे। ये मैच रूस के नाइट हॉकी लीग के गाला में हुआ था। आइस हॉकी मैच पर पुतिन कहते हैं- एक मैच में मेरा 1.5-2 किलो वजन कम हो जाता है। यह बहुत स्ट्रेसफुल खेल है। पुतिन को एक्सट्रीम एक्टिविटीज का भी शौक है। वे कई बार नदियों में राफ्टिंग कर चुके हैं उन्होंने खुद को फॉर्मूला-1 ड्राइवर के रूप में भी आजमाया। पुतिन ने कई बार तो 240 किमी/घंटा की स्पीड से रेसिंग कार चलाई। वे बाथिस्काफ यानी छोटी पनडुब्बी जैसी मशीन में बैठकर बैकाल झील की गहराइयों में भी उतर चुके हैं। कई बार वे टीयू-160 और टीयू-160एम जैसे मिलिट्री बॉम्बर्स के कॉकपिट में बैठकर उड़ान भर चुके हैं, जहां सिर्फ प्रोफेशन पायलट्स बैठते हैं। 2009 में कहा जाने लगा कि पुतिन अब बूढ़े और कमजोर हो चुके हैं। वह राजनीतिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहे हैं। लेकिन तभी अगस्त 2009 में पुतिन की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वह दक्षिणी साइबेरिया के तुवा रीजन में बिना शर्ट के घोड़े की सवारी करते हुए, मछली पकड़ते हुए और स्विमिंग करते हुए दिखे। मॉस्को टाइम्स के मुताबिक, इन तस्वीरें के जरिए पश्चिमी देश के नेताओं को ये दिखाया गया कि पुतिन मानसिक और शारीरिक रूप से बिल्कुल फिट हैं। यह तस्वीर दुनिया भर में खूब वायरल हुई। 2017 में भी पुतिन ब्लागोवेशचेन्स्क जाते हुए अचानक दक्षिणी साइबेरिया में रुक गए थे। इसको रोमांचकारी बताते हुए पुतिन कहते हैं - मैं मुश्किल पहुंच वाली ताइगा में गया, पहाड़ी झीलों में मछली पकड़ी, धूप में लेटा, पहाड़ी नदियों और रैपिड्स से नीचे उतरा, नहरों में मोटरबोट और राफ्ट चलाए, हाइकिंग की और एटीवी चलाते हुए पहाड़ों से गुजरा। इसके बाद भी पुतिन कई बार साइबेरिया आते रहे। इसके अलावा पुतिन अक्सर बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ वलाम भी जाते हैं। वलाम मठ को पुतिन ‘रूस का मिरर’ कहते हैं, एक ऐसी जगह जहां उन्हें आध्यात्मिक सुकून मिलता है। पुतिन को किताबों का भी शौक है। वे बताते हैं कि उन्होंने यंग एज में जैक लंदन, जूल्स वर्न और अर्नेस्ट हेमिंग्वे जैसे राइटर्स की किताबें पढ़ीं। पुतिन रुसी, जर्मन और अंग्रेजी भाषाएं जानते हैं. उनके प्रेस सेक्रेटरी दिमित्री पेस्कोव बताते हैं कि इन भाषाओं में खुद को एक्सिलेंट बनाए रखने के लिए पुतिन जर्मन और अंग्रेजी टीवी चैनल्स देखते हैं और अखबार पढ़ते हैं। उनकी बेडसाइड वाली टेबल पर अक्सर इतिहास की किताबें और संस्मरण रखे होते हैं। फिक्शन में उनके पसंदीदा लेखक रूसी साहित्यकार लेर्मोनतोव हैं। इसके अलावा पुतिन को बचपन से ही रुडयार्ड किपलिंग भी पसंद है। कई बार वे पॉलिटिक्स या इंटरनेशनल सिचुएशन को समझाने के लिए किपलिंग के किरदारों- जैसे शेर खान का उदाहरण देते हैं। पुतिन रूसी, जर्मन और अंग्रेजी भाषाएं बोलते हैं। उनके प्रेस सेक्रेटरी दिमित्री पेस्कोव बताते हैं- जर्मन और अंग्रेजी भाषा में पकड़ बनाए रखने के लिए वे जर्मन और अंग्रेजी टीवी चैनल्स देखते हैं। हफ्ते में कई बार वे अंग्रेजी अखबार पढ़ते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वे अपना शब्द-भंडार कम नहीं होने देना चाहते। खाने में पुतिन को ऑर्गेनिक और पारंपरिक रूसी खाना पसंद है। मछली उनका सबसे फेवरेट फूड है। वे कम शुगर वाली आइसक्रीम खाना भी पसंद करते हैं। पुतिन अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं.. इसलिए वे कई तरह के सलाद भी खाते हैं। इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति कभी-कभी खाना भी बनाते हैं। 2018 में एक मीडिया फोरम में उन्होंने कहा कि, ‘मैं सलाद बनाता हूँ, बहुत स्वादिष्ट बनता है।’ एक बार पुतिन ने सीक्रेट मैरीनेट में बने रुसी कबाब तैयार किए थे, जिसकी तारीफ तुवा गणराज्य के पूर्व प्रमुख, शोल्बान कारा-ओल ने की थी।---------पुतिन से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-पुतिन का 60 साल में तलाक, 31 साल छोटी गर्लफ्रेंड: बच्चों को ब्रिटेन से पढ़ाने आते हैं टीचर; रूसी राष्ट्रपति की सीक्रेट फैमिली रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2 दिन के दौरे पर भारत आए। उनके साथ करीब 100 लोगों की टीम है, लेकिन इसमें परिवार का एक भी सदस्य नहीं है। 2012 में आखिरी बार पुतिन अपनी पत्नी के साथ दिखे थे। इसके बाद विदेश दौरे तो क्या रूस में भी पुतिन का परिवार कहीं नहीं दिखा। पूरी खबर पढ़िए...
2 जनवरी 2024, शाम करीब 6 बजे का वक्त था। गुरुग्राम के एक होटल में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहूजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुरुआती जांच में घटना सिटी पॉइंट होटल के कमरा नंबर-111 में होने का दावा किया गया। हत्या का आरोप बिजनेसमैन अभिजीत पर लगा। अभिजीत ने पहले पुलिस को बयान दिया था कि दिव्या 30 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी। उसने पैसों के साथ गुरुग्राम के होटल में एक लेस्बियन (समलैंगिक) पार्टनर की डिमांड की थी। इसी से नाराज होकर अभिजीत ने दिव्या को गोली मार दी थी। फिर दोस्त बलराज और होटल स्टाफ की मदद से लाश नहर में ठिकाने लगा दी। अब इस वारदात के करीब 2 साल पूरे होने वाले हैं। मॉडल की बहन नैना पाहूजा और मां सोनिया पाहूजा अब अभिजीत पर हत्या के आरोप से पलट गई हैं। दोनों ने गुरुग्राम कोर्ट में बयान दर्ज कराया है कि उन्हें दिव्या की हत्या का शक गैंगस्टर संदीप गाडोली के परिवार वालों पर है लेकिन पुलिस ने इस एंगल से जांच ही नहीं की। कोर्ट में अब तक 15 में से 9 गवाहों के बयान दर्ज हुए हैं। सभी अपने बयान से पलट गए हैं। 2 दिसंबर 2025 को चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने भी आरोपी अभिजीत को सशर्त जमानत दे दी है। आखिर दिव्या पाहूजा केस में क्या नया मोड़ आया है। होटल के जिस सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने केस में अहम माना था। उसे लेकर होटल स्टाफ ने दावा कर दिया है कि फुटेज उनके होटल के नहीं हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने भी गवाहों के कोर्ट में दिए बयान और चार्जशीट की पड़ताल की। सबसे पहले केस में आरोपी अभिजीत की बात…2 दिसंबर को चंडीगढ़ हाईकोर्ट से शर्तों के साथ जमानत मिली मॉडल दिव्या पाहूजा मर्डर केस को लेकर हमने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में अभिजीत का पक्ष रख रहे सीनियर एडवोकेट विनोद घई से बात की। उन्होंने बताया, ‘2 दिसंबर को अभिजीत को रेगुलर जमानत का आदेश जारी हुआ। इस केस में शिकायत करने वाली दिव्या की बहन और मां दोनों ने अपना बयान वापस ले लिया।‘ ‘केस में गवाह रहे होटल स्टाफ ने भी लोअर कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज को लेकर सवाल उठाए थे। स्टाफ ने बताया था कि पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज पेश किया है, वो होटल से जब्त नहीं किया गया था। लिहाजा हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ अभिजीत को जमानत दे दी है।‘ 15 में से 9 गवाह पलटे, मां-बहन को गैंगस्टर के परिवार पर शक गुरुग्राम कोर्ट में आरोपी अभिजीत का केस देख रहे एडवोकेट प्रशांत यादव कहते हैं, ‘इस केस में वारदात के करीब 88 दिन बाद चार्जशीट फाइल हुई थी। कुल 15 गवाह थे। इनमें से 9 गवाह के बयान कोर्ट में दर्ज किए जा चुके हैं। कोर्ट में दिव्या की मां-बहन और होटल के 5 स्टाफ से सवाल-जवाब हुए हैं। मेघा केस में अप्रूवर थी। उसे भी एग्जामिन किया जा चुका है।‘ ‘सभी ने स्टेटमेंट आरोपी के पक्ष में दिया है। इन्होंने दावा किया है कि उस दिन दिव्या पाहूजा नाम की लड़की होटल में ही नहीं आई थी। मॉडल की बहन नैना और मां सोनिया ने सभी आरोप वापस ले लिए हैं। इन्होंने कहा है कि अभिजीत पर उन्हें शक नहीं है। बल्कि उन्होंने मुंबई में मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली के परिवार पर शक जताया है।‘ ‘नैना ने बयान में कहा है कि दिव्या मुंबई में संदीप के एनकाउंटर केस में आरोपी थी। उस केस में उसे धमकी भी मिली थी।‘ अब मॉडल की बहन नैना का बयान…आखिर दिव्या की बहन ने कोर्ट में क्या बयान दियामृतक दिव्या पाहूजा के मर्डर के बाद उनकी बहन नैना ने FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने चार्जशीट में नैना का बयान भी दर्ज किया है। जिसमें अभिजीत पर हत्या का आरोप लगाया गया था। हालांकि कोर्ट में गवाहों से हुए सवाल-जवाब के दौरान वो अपने इस बयान से पलट गईं। 13 अगस्त 2025 को ये दर्ज हुआ था। नैना ने बयान में कहा- ‘25 सितंबर 2024 को गुरुग्राम पुलिस के सामने दिया गया बयान मेरी इच्छा से नहीं लिया गया था। तब गुरुग्राम पुलिस ने जैसा कहा था, मैंने वैसा बयान दे दिया था। क्योंकि उस वक्त मैं बहन की मौत की वजह से परेशान थी। पुलिस ने मुझसे जहां साइन करने के लिए कहा, मैंने वहां साइन कर दिए थे। मैंने पुलिस से अभिजीत और बलराज के खिलाफ हत्या को लेकर शिकायत नहीं की है।‘ हमें संदीप गाडोली के परिवार पर शक, पुलिस ने पूछताछ नहीं की नैना ने बयान में आगे कहा, ‘मैंने बहन के मर्डर के लिए गैंगस्टर संदीप गाडोली के परिवार पर शक जताया है न कि आरोपी अभिजीत या अदालत में मौजूद बाकी आरोपियों पर। पुलिस ने इस मामले में जानबूझकर गाडोली परिवार से पूछताछ नहीं की। गैंगस्टर की हत्या में उसके परिवार वालों ने मेरी बहन का नाम बेवजह फंसाया था। इन सबकी वजह से उसे जेल जाना पड़ा और वहां भी उसे परेशान किया गया।‘ ‘तभी संदीप की बहन सुदेश कटारिया और भाई ब्रह्म प्रकाश ने खुलेआम कहा था कि जैसे ही इस मामले में कोई भी आरोपी जमानत पर रिहा होगा, वो उसे मार डालेंगे। उन्होंने ही मेरी बहन को टारगेट किया है लेकिन पुलिस ने मामले को दूसरी दिशा में मोड़ दिया।‘ ‘मैंने आज कोर्ट में पुलिस की पेश किया सीसीटीवी फुटेज देखा लेकिन मेरी बहन फुटेज में कहीं नहीं दिख रही है।‘ अब होटल स्टाफ के बयान की बात…होटल स्टाफ का दावा- हमारे होटल का सीसीटीवी फुटेज ही नहींआरोपी अभिजीत के जिस सिटी पॉइंट होटल में दिव्या पाहूजा के मर्डर की बात कही गई है। उसके 35 साल के रिसेप्शनिस्ट दिनेश के बयान से केस में नया मोड़ आ गया है। दिनेश ने 5 सितंबर 2025 को कोर्ट में बयान दर्ज कराया है, जिसमें कहा है, ‘मैं होटल सिटी पॉइंट में रिसेप्शनिस्ट का काम करता हूं। 3 जनवरी 2024 को पुलिस होटल में आई थी। मुझसे दिव्या पाहूजा के बारे में पूछा गया था।‘ ‘ये भी पूछा गया था कि क्या 2 जनवरी की रात अभिजीत के साथ कोई लड़की होटल में आई थी या नहीं। हमने पुलिस को बताया था कि इस नाम की कोई लड़की 2 जनवरी को होटल में नहीं आई थी। हमने सीसीटीवी फुटेज, सभी कमरे और विजिटर के रिकॉर्ड भी दिखाए थे। पुलिस को उस दिन यहां से कुछ नहीं मिला था और वो लौट गई थी।‘ ‘हमें कोर्ट में जो सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया, उसमें भी दिव्या नाम की कोई लड़की नहीं दिख रही है। वास्तव में जो फुटेज दिखाया जा रहा है, वो तो हमारे होटल का भी नहीं है। इस बारे में हमने पहले भी पुलिस को सूचना दी थी।‘ आरोपी अभिजीत का बयान…30 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रही थी इसलिए मारी गोलीदिव्या मर्डर केस को लेकर अभिजीत ने गुरुग्राम पुलिस के सामने दो बार बयान दिए थे। पहले बयान में 30 लाख रुपए को लेकर दिव्या के ब्लैकमेल करने की बात थी। इसी को लेकर गुस्से में हत्या करने की बात कही थी। वहीं दूसरी बार दर्ज कराए बयान में अभिजीत ने दिव्या को लेस्बियन बताया था। उसने अपने बयान में दिव्या पर आरोप लगाया- ‘2014 में मेरी मुलाकात दिव्या से हुई थी। वो गुरुग्राम में मेरे सिटी पॉइंट होटल के नजदीक बस स्टैंड से आती-जाती थी। उसके साथ मेरे अवैध संबंध थे। वो साल 2016 में संदीप गाडोली मर्डर केस में जेल भी चली गई थी। 2023 में उसे जमानत मिली थी। इसके बाद वो फिर मुझसे मिलने लगी।‘ ‘मैं उसे रुपए भी देता था। तब से दिव्या मुझसे 3 लाख 50 हजार रुपए ले चुकी थी। करीब 1 लाख 40 हजार रुपए का एक आईफोन भी दिया था। बाद में उसकी डिमांड बढ़ने लगी। जब देने से मना किया तो वो कहने लगी कि तुम्हारे परिवार और दोस्तों को बता दूंगी। कहने लगी कि इन सबसे बचना है तो 30 लाख रुपए दे दो।‘ ‘मैंने दिव्या को पैसे देने से मना कर दिया। 1 जनवरी 2024 को वो मेरे घर आई थी। वहां मेरा दोस्त बलराज और रवि बंगा भी थे। इनके बाद में मेघा भी आई थी। हालांकि वो जल्दी चली गई थी। फिर दिव्या ने मुझसे पैसे लेने के लिए दबाव बनाया। मैंने सोचा कि दिव्या मेरी बेइज्जती ना कर दे इसलिए हम उसी रात करीब सवा 3 बजे दिल्ली से गुरुग्राम के लिए निकल गए।‘ दिव्या की डिमांड- मैं लेस्बियन, मेरे लिए फीमेल पार्टनर बुलाओअभिजीत बयान में आगे बताते हैं, ‘हम करीब सवा 4 बजे गुरुग्राम के होटल पहुंचे। वहां मैं 114 नंबर रूम अपने लिए परमानेंट बुक रखता हूं लेकिन उस दिन चाबी नहीं मिली। इसलिए हमने रूम नंबर 111 खुलवाया। फिर बलराज चला गया लेकिन मैं और दिव्या वहीं रुक गए। अगले दिन (2 जनवरी) हम दोपहर के बाद सोकर उठे। तभी दिव्या ने बातचीत में कहा कि वो लेस्बियन है। उसे अभी एक पार्टनर चाहिए।‘ ‘फिर मैंने मेघा को फोन कर बुलाया। दिव्या फिर मुझ पर पैसों का दबाव बनाने लगी। मेरे पास देसी पिस्टल थी। शाम करीब 6 बजे ही मैंने दिव्या के सिर पर सामने से गोली मार दी। वो फर्श पर गिर गई। मैं कुछ देर तक बेड पर बैठा रहा।' ‘करीब 7 बजकर 50 मिनट पर मेघा का फोन आया। मैं उसे लेकर रूम नंबर-111 में पहुंचा। मेघा अंदर गई तो खून देखकर बोली कि काका ये आपने क्या कर दिया। मैंने मेघा से बताया कि दिव्या बार-बार पैसे मांगती थी। इसलिए उसे गोली मार दी।‘ ‘मैंने मेघा को दिव्या का फोन और पिस्टल ठिकाने लगाने के लिए दे दिया। रात करीब साढ़े 10 बजे जब बलराज और रवि आए, तब मैंने होटल स्टाफ हेमराज और ओमप्रकाश को 5-5 लाख रुपए का लालच दिया और उनसे दिव्या की डेडबॉडी नहर में फेंकने के लिए कहा।‘ पेट्रोल, सैनिटरी पैड्स से क्राइम सीन पर मिटाए गए खून के धब्बेचार्जशीट के मुताबिक, दिव्या पाहूजा के मर्डर केस में जब फोरेंसिक टीम ने होटल के रूम नंबर 111 की छानबीन की थी, तब वहां से पेट्रोल की गंध आ रही थी। मौके से हरे रंग की पेट्रोल की बोतल भी मिली थी। साथ ही कई सैनिटरी डिस्पोजबल पैड्स मिले थे। इनसे दीवार और फर्श पर लगे खून के धब्बे साफ करने की कोशिश की गई थी। हालांकि, जांच टीम को सीढ़ियों समेत कई जगहों से खून के सैंपल मिले थे। चार्जशीट में लिखा है कि जब नहर से दिव्या पाहूजा की लाश मिली, तब पोस्टमॉर्टम के दौरान पता चला कि मर्डर के दौरान उसे पीरियड्स थे। इसलिए आशंका जताई गई कि दिव्या ही अपने साथ सैनिटरी पैड का पैकेट लाई थी। जिसका इस्तेमाल कर खून के निशान साफ करने की कोशिश हुई थी। नए साल पर पहली बार दिव्या से मिली, 2 जनवरी को पार्टी में बुलायाहमने केस में गवाह रही मेघा के कोर्ट में दिए बयान की भी पड़ताल की। मेघा ने ये बयान 30 जुलाई 2024 को दिया था। इसमें कहा गया- ‘मैं डिलीवरी गर्ल थी। एक पोर्टर एप्लिकेशन के लिए डिलीवरी का काम करती थी। मुझे एक परिचित ने अभिजीत से मिलवाया था।‘ ‘मैं 1 जनवरी 2024 को उनकी न्यू ईयर पार्टी में गई थी। वहीं मैं पहली बार दिव्या से मिली, वो नशे में थी। इससे पहले कई बार उसका नाम सुना था। उसने काफी शार्ट ड्रेस पहनी हुई थी। उसके पास एक छोटी पिस्टल भी थी, जिससे उसने फायर भी किया था। रात करीब 8 बजे मैं पार्टी से निकल गई थी।‘ ‘2 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। वो दिव्या का था। उसने मुझे गुरुग्राम के सिटी पॉइंट होटल में पार्टी के लिए बुलाया। उसके बाद मैंने अभिजीत को फोन कर पूछा था कि होटल आना है या नहीं। अभिजीत ने हामी भरी तो मैं शाम को करीब 7 से साढ़े 7 बजे के बीच वहां पहुंची थी।‘ ‘अभिजीत ने पहले मुझे होटल दिखाया, फिर रूम नंबर-111 में ले गए। वहां दिव्या नहीं थी। बेड पर कई शॉपिंग बैग्स पड़े थे। वहां हमने कुछ देर दिव्या का इंतजार किया। अभिजीत ने कई बार दिव्या को कॉल भी किया लेकिन वो कॉल काट रही थी। इसके बाद हम होटल के कमरे से बाहर आ गए।‘ ‘मैं रात 8 से 9 बजे के बीच होटल से निकल गई थी। होटल में इससे पहले क्या हुआ था या क्या नहीं हुआ था, इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता।‘..................................ये खबर भी पढ़ें... प्रेमी की लाश से शादी, बोली-जयभीम वाला था, इसलिए मारा ‘मैं और सक्षम 3 साल से रिश्ते में थे। सक्षम दूसरी जाति का था, इसलिए मेरे पापा को हमारा रिश्ता पसंद नहीं था। वे मुझसे कहते थे, कोई भी दूसरा लड़का बताओ, उससे तुम्हारी शादी करवा दूंगा, लेकिन इससे नहीं होने दूंगा। पापा और मेरे भाइयों ने सक्षम को कई बार धमकी दी थी। आखिरकार उसे मार डाला।’ 19 साल की आंचल मामीडकर ये बात बताते हुए रोने लगती हैं। महाराष्ट्र के नांदेड़ में रहने वाली आंचल अनुसूचित जाति से आने वाले सक्षम से प्यार करती थी। पढ़िए पूरी खबर...
‘मां के मरने के बाद लोगों ने तरह-तरह की बातें कहीं। बहुत बुरा लगा, जब उन्हें फाकीबाज (कामचोर) कहा गया। वे स्कूल में बायोलॉजी पढ़ाती थीं। उम्र 53 साल थी। कुछ साल में रिटायर हो जातीं। दो महीने पहले ही उन्हें बीएलओ बनाया गया था। 24 साल की नौकरी में पहली बार ये काम कर रही थीं। SIR के काम की वजह से प्रेशर में थीं। 22 नवंबर की रात उन्होंने सुसाइड कर लिया।’ पश्चिम बंगाल में नादिया जिले के कृष्णानगर में रहने वाले अरिक्तो रिंकू तरफदार के बेटे हैं। रिंकू टीचर थीं, लेकिन पश्चिम बंगाल में SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिविजन की प्रोसेस शुरू होने के बाद उन्हें बीएलओ का काम मिला था। आरोप है कि रिंकू पर काम समय से पूरा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इससे वे परेशान थीं और उन्होंने फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में भी उन्होंने काम के दबाव की बात लिखी है। SIR के दूसरे फेज में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट के लिए डेटा जुटाया जा रहा है। 30 नवंबर तक 7 राज्यों में 29 बीएलओ की अलग-अलग वजहों से मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 9 मौतें मध्यप्रदेश में हुई हैं। पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल में चुनाव होने हैं। इसलिए यहां SIR की वजह से ज्यादा कंट्रोवर्सी है। सरकार चला रही TMC का दावा है कि SIR के दौरान राज्य में 39 मौतें हो चुकी हैं। इनमें 4 बीएलओ हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। पश्चिम बंगाल में 4 बीएलओ की मौत, दो सुसाइड ‘मेरी आत्महत्या के लिए इलेक्शन कमीशन जिम्मेदार है। मेरा किसी पार्टी से ताल्लुक नहीं है। मैं बहुत साधारण इंसान हूं, जो इलेक्शन कमीशन के इस दबाव को नहीं झेल पा रही हूं। मैंने ऑफलाइन 95% काम पूरा कर लिया है, लेकिन ऑनलाइन नहीं कर पा रही हूं। इसके लिए BDO ऑफिस और सुपरवाइजर को भी बताया, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। ऐसा दबाव बाकी बीएलओ पर न डाला जाए।’ ये रिंकू तरफदार के सुसाइड नोट का एक हिस्सा है, जिसमें उन्होंने इलेक्शन कमीशन और वर्कलोड का जिक्र किया था। हमने इस बारे में रिंकू के बेटे अरिक्तो से बात की। रिंकू के भाई कैफे चलाते हैं, अरिक्तो से हमारी मुलाकात उनके कैफे में ही हुई। अरिक्तो बताते हैं, ‘मां दो महीने पहले ही बीएलओ बनी थीं। ये काम पढ़ने-पढ़ाने से एकदम अलग था। वे लगातार परेशान थीं। इलेक्शन कमीशन की ओर से कोई भी नया नोटिफिकेशन आता, तो घबरा जाती थीं।’ ‘मम्मी ने इतने साल एक सेट पैटर्न में बच्चों को पढ़ाया था। इस उम्र में आकर कुछ नया सीखना थोड़ा मुश्किल था। उन्होंने फील्ड का सारा काम लगभग कर लिया था। उन्हें बस डेटा अपलोड करने में परेशानी हो रही थी।' अरिक्तो आगे बताते हैं, 'मैं और मेरी दीदी दोनों घर पर नहीं रहते। कोरोना के दौरान मम्मी को ऑनलाइन क्लास लेनी होती थी। तब मैं या दीदी जूम में क्लास शुरू कर देते थे। इस बार काम थोड़ा मुश्किल था। इलेक्शन कमीशन की तरफ से बार-बार चीजें बदली जा रही थीं।’ ‘मम्मी को डर था, कुछ गलती न हो जाए’अरिक्तो मम्मी के साथ वॉट्सऐप पर 18 नवंबर को हुई चैट दिखाकर बताते हैं, ‘सुसाइड से 4 दिन पहले मम्मी ने मेरे पास इलेक्शन कमीशन का नोटिफिकेशन भेजा था। पूछा था कि इसमें क्या करना है। वे बहुत घबराई हुई थीं। उन्हें डर था ऑनलाइन कुछ गलत हो गया, तो क्या होगा। पहले करेक्शन का भी ऑप्शन नहीं था, न ही कोई हेल्पलाइन नंबर था।’ अरिक्तो बताते हैं, ‘मम्मी की ड्यूटी 18 किलोमीटर दूर थी। उनका स्कूल भी वहीं था। हम 2013 में चापरा से कृष्णानगर शिफ्ट हो गए थे। सारे डॉक्यूमेंट पुराने घर के ही थे, इसलिए मम्मी को बीएलओ का काम भी वहीं के हिसाब से मिला था।’ ‘मम्मी को रोज 18 किमी दूर जाना पड़ता था। ऑनलाइन अपलोड से बढ़ते प्रेशर को देखते हुए उन्होंने बीडीओ को इसकी शिकायत की, ताकि उन्हें काम से हटा दिया जाए। बीडीओ नहीं माने और नौकरी छोड़ने के लिए कहने लगे। मम्मी ने तुरंत नौकरी छोड़ने के लिए हां कर दी थी, लेकिन उन्हें कहा गया तो काम करके देना पड़ेगा।’ ‘नौकरी छोड़ने के बारे में कहा, लेकिन छोड़ नहीं पाईं’आगे की बात अरिक्तो के पास बैठे उनके मामा अर्नब साह बताते हैं। वे कहते हैं, ‘दीदी इस काम को लेकर परेशान थी। उन्होंने पहले स्कूल के प्रिंसिपल को बताया था। उन्होंने बीडीओ से मिलने के लिए कहा। बीडीओ ऑफिस से कलेक्टर ऑफिस जाने के लिए कहा गया। वहां उनसे कहा गया कि नौकरी छोड़ दो। दीदी घर आईं और हमसे पूछा कि मैं नौकरी छोड़ दूं क्या। तीन दिन कहती हैं कि मुझे पता चला है, अगर मैं नौकरी छोड़ भी दूं, तो भी काम पूरा करना ही पड़ेगा। अर्नब आगे कहते हैं, ‘दीदी को नौकरी का लालच नहीं था। उनका परिवार संपन्न है। जीजाजी का बिजनेस हैं। दीदी को सिर्फ 14,500 रुपए सैलरी मिलती थी। पढ़ाना उनका पैशन था। हर किसी को सिर्फ सुसाइड के बारे में जानना है, लेकिन इसके बाद क्या कुछ सुधार होगा। इतनी बड़ी प्रक्रिया के तहत काम किया जा रहा है, लेकिन न कोई हेल्प लाइन नंबर है, न ही कोई हेल्प डेस्क, क्या और बीएलओ की मौत का इंतजार हो रहा है।’ शांतिमणि एक्का आंगनबाड़ी में काम करती थीं। बीएलओ बनाए जाने के बाद वे घर-घर जाकर SIR के फॉर्म बांटती थीं। फिर उन्हें वापस लेने जाती थीं। 19 नवंबर को उन्होंने अपने घर के आंगन में फांसी लगा ली। शांतिमणि की बेटी सुलेखा बताती हैं, ‘मेरी मम्मी के लिए ये काम कर पाना बहुत मुश्किल था। उन पर जल्दी काम करके देने का दबाव था। वे इस प्रेशर को बर्दाश्त नहीं कर पाईं। हमारा घर चाय बागान वाले एरिया में है।’ सुलेखा आगे बताती हैं, ‘ज्यादातर लोग फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। सभी मम्मी से ही फॉर्म भरवा रहे हैं। कुछ लोग खुद फॉर्म भर कर दे रहे थे, उसमें कई गलतियां कर रहे थे। लोग बार-बार मम्मी से कह रहे थे अगर कुछ गलत हो गया, तो हमें सरकारी सुविधा नहीं मिल पाएगी। ‘सारा दिन फील्ड में काम करने के बाद घर पर फॉर्म भरती थीं। उस पर भी अधिकारी रोज रात को कहते थे कि जल्दी काम करो, अभी इतना ही काम हुआ है। यह प्रेशर लगातार बढ़ रहा था। मम्मी भाषा और ऑनलाइन फॉर्म भरने को लेकर परेशान थी।' 'वे आंगनबाड़ी वर्कर थीं, उनसे ऑनलाइन काम की उम्मीद नहीं की जा सकती। परेशान होकर मम्मी और भाई जॉइंट बीडीओ मोहम्मद तौकीफ अली के पास गए थे। उनसे कहा था कि ये काम नहीं हो पाएगा। उन्होंने कोई बात नहीं सुनी।' हमने इस बारे में जॉइंट बीडीओ से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। कहा कि इस बारे में सीनियर अधिकारियों से पूछिए। माल बाजार एसडीओ ने भी बयान देने से इनकार कर दिया। बीएलओ बोले- ऑनलाइन फॉर्म भरने की ट्रेनिंग नहीं मिलीहमने कुछ बीएलओ से SIR की प्रोसेस के दौरान होने आ रही परेशानियों के बारे में बात की। सबोरनी सन्याल मंडल कृष्णानगर की बीएलओ हैं। उनका ऑनलाइन फॉर्म भरने का कुछ काम बाकी रह गया है। सबोरनी बताती हैं, ‘14 नवंबर से SIR का काम शुरू हुआ। उसी दिन से ऑनलाइन फॉर्म भी अपलोड करने थे। इसके लिए कई बार नियम बदले गए। सबसे बड़ी समस्या थी कि फॉर्म में गलती सुधारने का विकल्प नहीं था। इससे बीएलओ परेशान थे कि सरकारी कागज हैं, कोई गलती न हो जाए। शिकायत के बाद इसे ठीक किया गया। 22 नवंबर के बाद सारी चीजें दुरुस्त हुईं। तब से काम सही चल रहा है।’ काम में क्या दिक्कतें आईं? सबोरनी बताती हैं, ‘हमें सिर्फ ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए ट्रेनिंग दी गई है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ट्रेनिंग नहीं मिली। सबसे बड़ी समस्या अपलोडिंग की थी। दिन में तो ज्यादातर वेबसाइट बिजी रहती है। कई बार इतनी हैंग होती कि पूरा फॉर्म भरने के बाद अगर सब्मिट नहीं हुआ, तो दोबारा पूरी प्रोसेस करनी पड़ती है।' 'मैं कई बार फंस गई थी। बाद में मैंने सुबह 4 बजे उठकर फॉर्म भरना शुरू किया। इसके अलावा सीरियल नंबर मिलने में भी देरी हुई। इससे फॉर्म बांटने में परेशानी हुई।’ हालांकि आसनसोल के बीएलओ मोहित कुमार सिंह बताते हैं, ‘हमें एक-एक चीज की ट्रेनिंग दी गई है। कई बार अधिकारी बीएलओ के साथ फील्ड पर गए। एक समस्या भाषा को लेकर हुई, इससे बीएलओ का काम बढ़ गया।’ ‘पूरा फॉर्म बांग्ला में था। हिंदी प्रदेशों से आए लोगों को बांग्ला नहीं आती। फॉर्म अंग्रेजी में भरने का प्रावधान है। मैंने कई वोटर्स को एक-एक चीज अच्छे से बताई, फिर भी गलतियां हुईं। आखिर में मैंने वोटर्स को घर में बुलाकर, सामने बैठाकर फॉर्म भरवाया। इसमें काफी समय लगा, लेकिन गलती की आशंका कम हो गई।’ ‘इसके अलावा ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हुई। कई बार फॉर्म भरने के बाद भी उस पर डेटा अपडेट नहीं होता है। हम लोगों के पास भी 11 दिसंबर तक का समय है। अगर तब तक नहीं दिया, तो ऑनलाइन अपडेट में परेशानी होगी।’ एक परेशानी उर्दू बोलने वाले लोगों को हो रही है। पश्चिम बंगाल के इंडस्ट्रियल इलाके में यूपी-बिहार के ज्यादातर मुस्लिम उर्दू बोलते हैं। इसकी वजह उर्दू स्कूल हैं। फरहद जबी उर्दू भाषा स्कूल में टीचर हैं। उनका घर बर्धमान जिले की कुल्टी विधानसभा सीट में है। फरहद भी बीएलओ हैं। वे कहती हैं, ‘मेरे इलाके में ज्यादातर लोग उर्दू बोलने वाले हैं और फॉर्म बांग्ला में है। मुझे अंग्रेजी का एक ऑनलाइन फॉर्म मिला था। इसके जरिए मैंने वोटर्स को समझा दिया। यह परेशानी मेरे लिए भी थी।’ कुल्टी के नियामतपुर में रहने वाले मोहम्मद तबरेज अंसारी SIR का फॉर्म भरने आए थे। वे कहते हैं, ‘SIR के फॉर्म में भाषा का विकल्प नहीं है। आप फॉर्म तो अंग्रेजी में भर सकते हैं, लेकिन पढ़ना तो बांग्ला में है। इस परेशानी को दूर करने के लिए बांग्ला समझने वाले लड़कों से मदद लेनी पड़ी।’ ममता का वादा- किसी का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगापश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी TMC SIR का विरोध कर रही है। कोलकाता के धर्मतल्ला में पार्टी की रैली में ममता ने कहा कि SIR के डर से लोग जान न दें, किसी का भी नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटेगा। वहीं मुर्शिदाबाद में हुई रैली में उन्होंने कहा कि SIR के बहाने BJP पश्चिम बंगाल में डिटेंशन कैंप खोलना चाहती है। मैं ऐसा होने नहीं दूंगी। इसके अलावा TMC सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल 28 नवंबर को चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार से मिला था। उन्हें SIR की प्रक्रिया के दौरान मरने वाले 39 लोगों की लिस्ट सौंपी, जिनमें रिंकू तरफदार और शांतिमणि एक्का के अलावा 2 और बीएलओ हैं। BJP बोली- ममता सरकार मदद करती तो बीएलओ पर कम प्रेशर होताबीएलओ के सुसाइड के बारे में पूछने पर BJP की जनरल सेक्रेटरी अग्निमित्रा पॉल ममता सरकार पर आरोप लगाती हैं। वे कहती हैं, ‘इलेक्शन कमीशन ने ऑनलाइन प्रोसेस आसान बनाने के लिए राज्य सरकार से एक हजार डेटा ऑपरेटर मांगे थे, ताकि जिन बीएलओ को ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, उन्हें सुविधा मिले। राज्य सरकार ने मदद नहीं की।' SIR के लिए पश्चिम बंगाल में 80,600 से ज्यादा बीएलओ, 8 हजार सुपरवाइजर, 3 हजार AERO और 294 ERO तैनात हैं। नवंबर के आखिरी सप्ताह तक राज्य में करीब 14 लाख फॉर्म ‘अनकलेक्टेबल’ के तौर पर पहचाने गए हैं। ये वोटर या तो गैर-हाजिर थे, डुप्लीकेट थे, मर चुके हैं या हमेशा के लिए कहीं चले गए हैं। SIR का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 दिसबंर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है। ड्राफ्ट की पहली लिस्ट 16 दिसंबर तक आएगी। सुप्रीम कोर्ट ने 4 दिसंबर को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया कि वे SIR में लगे बूथ लेवल अधिकारियों से काम का दबाव कम करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाने पर विचार करें।.....................................SIR पर ये स्टोरी भी पढ़ें बंगाल में SIR के विरोध में BLO का प्रदर्शन SIR के विरोध में एक दिसंबर को कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के ऑफिस के बाहर BLO अधिकार रक्षा कमेटी के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। ठीक उसी समय BJP नेता सुवेंदु अधिकारी और पार्टी के MLA चुनाव अधिकारियों के साथ मीटिंग के लिए पहुंचे थे। BJP कार्यकर्ताओं से भी प्रदर्शनकारियों की बहस हुई। पढ़िए पूरी खबर...
यूक्रेन को फंड देने के तरीके पर क्या ईयू में बन पाएगी सहमति?
ईयू चाहता है जब्त रूसी संपत्ति के बदले यूक्रेन को फंड दे। ये ऐसी अनजानी राह है, जिसे पहली बार खंगाला जा रहा है। बेल्जियम इस पर राजी नहीं। क्या जर्मनी समेत बाकी देश बेल्जियम को मना पाएंगे? यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेय लाएन, ब्रसेल्स स्थित ...
भीलवाड़ा में बच्चों को लेकर जा रही वैन पानी से भरे अंडरब्रिज में फंसी
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा शहर के रेलवे अंडरब्रिज में बिना बारिश जलभराव होने के कारण एक स्कूल वैन 12 बच्चों सहित पानी में फंस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाद में वैन को रस्सों की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद लोग प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। शहर के […] The post भीलवाड़ा में बच्चों को लेकर जा रही वैन पानी से भरे अंडरब्रिज में फंसी appeared first on Sabguru News .
अजमेर कलेक्ट्रेट पर किसानों का हंगामा, भारतमाला सड़क योजना का तीखा विरोध
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में देश की महत्त्वपूर्ण और राजस्थान की बहुप्रतीक्षित भारतमाला सड़क योजना को निर्माण से पहले ही किसानों के विरोध के तीखे तेवरों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय किसानों ने जयपुर दूदू होते हुए अजमेर के कई ग्रामीण इलाकों से गुजरने वाली भारतमाला सड़क योजना का तीखा विरोध करना […] The post अजमेर कलेक्ट्रेट पर किसानों का हंगामा, भारतमाला सड़क योजना का तीखा विरोध appeared first on Sabguru News .
अमरीकी वायु सेना का एफ-16सी विमान कैलिफ़ोर्निया के रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त
वाशिंगटन। अमरीकी वायु सेना का थंडरबर्ड एफ-16सी फाइटिंग फाल्कन विमान दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के रेगिस्तान में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायु सेना ने पुष्टि की है कि विमान के टकराने से पहले पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। यह दुर्घटना बुधवार देर सुबह डेथ वैली के दक्षिण में चाइना लेक समुदाय के पास […] The post अमरीकी वायु सेना का एफ-16सी विमान कैलिफ़ोर्निया के रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त appeared first on Sabguru News .
डीग में बच्चों से भरी स्कूल बस नहर में गिरने से बाल-बाल बची
डीग। राजस्थान में डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को करीब 35 बच्चों से भरी निजी स्कूल की एक बस केपी ड्रेन नहर में गिरने से बालबाल बची। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयपुर पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस का अचानक एक्सल (पट्टा) टूट गया। इससे वह अनियंत्रित होकर सड़क से […] The post डीग में बच्चों से भरी स्कूल बस नहर में गिरने से बाल-बाल बची appeared first on Sabguru News .
कांग्रेस की दिल्ली रैली में राजस्थान से शामिल होंगे 50 हजार कांग्रेस के लोग : डोटासरा
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस की नई दिल्ली में 14 दिसम्बर को आयोजित वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली में राजस्थान से करीब 50 हजार कांग्रेस के लोग शामिल होंगे। डोटासरा ने शुक्रवार को यहां महारैली की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में बताया कि दिल्ली के समीपवर्ती जिलों […] The post कांग्रेस की दिल्ली रैली में राजस्थान से शामिल होंगे 50 हजार कांग्रेस के लोग : डोटासरा appeared first on Sabguru News .
कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब और भगवा शॉल को लेकर फिर खड़ा हुआ विवाद
हावेरी। कर्नाटक के हावेरी ज़िले के एक कॉलेज में विद्यार्थियों के कुछ ग्रुप हिजाब और भगवा शॉल के साथ कक्षा में पहुंचे, जिसके कारण कॉलेज परिसर में तनाव उत्पन्न हो गया। अक्की अलूर गांव स्थित सीजी बेल्लाड सरकारी कॉलेज की इस घटना ने कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों ड्रेस-कोड पर बहस को फिर से सुर्खियों में […] The post कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब और भगवा शॉल को लेकर फिर खड़ा हुआ विवाद appeared first on Sabguru News .
दिल्ली से इन्द्रप्रस्थ : सांस्कृतिक पुनरुज्जीवन का ‘शंखनाद’
भारतीय राजधानी दिल्ली नगर केवल प्रशासनिक केन्द्र ना होकर सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक वैभव का अद्वितीय प्रतीक है। राष्ट्रपति भवन, राजपथ, संसद भवन, विविध कलादलों की परंपरा, उद्योगविश्व एवं देश के कोने-कोने से आई लोकसंस्कृति इन सभी ने मिलकर दिल्ली का बहुआयामी स्वभाव गढा है। यही दिल्ली प्राचीन काल में ‘इन्द्रप्रस्थ’ के रूप में जानी जाती […] The post दिल्ली से इन्द्रप्रस्थ : सांस्कृतिक पुनरुज्जीवन का ‘शंखनाद’ appeared first on Sabguru News .
इंडिगो मामले की होगी उच्चस्तरीय जांच, सरकार ने दिया 3 दिन में स्थिति सामान्य होने का आश्वासन
नई दिल्ली। इंडिगो मामले की केंद्र सरकार ने उच्चस्तरीय जांच कराने का फैसला किया है जिसमें इसके कारणों को जानने और भविष्य में इस तरह की स्थिति को रोकने के उपाय सुझाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन […] The post इंडिगो मामले की होगी उच्चस्तरीय जांच, सरकार ने दिया 3 दिन में स्थिति सामान्य होने का आश्वासन appeared first on Sabguru News .
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत यात्रा पर हैं। आज उनका दिल्ली में दूसरा दिन था। उनके सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डीनर का आयोजन किया गया। अब इस डीनर को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को इस रात्रिभोज का न्योता नहीं दिया गया है। दूसरी तरफ विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है। ALSO READ: क्यों हो रही है indigo की उड़ानें रद्द, FDTL रद्द, जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन, कब सामान्य होंगे हालात इसे लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है। थरूर ने इस न्योते को संसदीय परंपरा बताते हुए इसमें शामिल होने की बात कही है। कांग्रेस महासचिव और कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों के नेताओं प्रतिपक्ष को पुतिन के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गाधी ने गुरुवार को ही मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि विदेश से आने वाले नेताओं को मुझसे नहीं मिलने दिया जाता। ALSO READ: putin india vist Updates : PM मोदी और पुतिन के ऐलान के बाद उड़ी पाकिस्तान की नींद, रूस और भारत में क्या हुआ समझौता उन्होंने कहा था कि परंपरा यह है कि विदेश से कोई भी नेता आता है तो वह नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात करता है। उन्होंने इसके लिए अटलबिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की सरकार का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कि उनके कार्यकाल में ऐसा ही होता था। राहुल गांधी ने कहा कि अब कोई विदेश से नेता आता है तो उसे मुझसे मिलने के लिए मना कर दिया जाता है। There has been speculation whether the Leader of the Opposition in the Lok Sabha and the Leader of the Opposition in the Rajya Sabha have been invited for tonight's official dinner in honour of President Putin. The two LoPs have not been invited. — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 5, 2025 कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट में लिखा कि इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या लोकसभा में विपक्ष के नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता को राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में आज रात के ऑफिशियल डिनर के लिए बुलाया गया है। ALSO READ: Vladimir Putin के भारत दौरे से तिलमिलाया अमेरिका, ट्रंप ने करीबी की कंपनी पर ठोंका 71 लाख डॉलर का जुर्माना दोनों LoPs को नहीं बुलाया गया है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इस भोज में शामिल होने के फैसले को लेकर उन पर कटाक्ष किया और कहा कि ‘हम होते तो अंतरात्मा की आवाज’ सुनते।’ उनका यह भी कहना था कि इस निमंत्रण को स्वीकार करने वाले सवालों के घेरे में आते हैं। Edited by : Sudhir Sharma
पटना। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने नीतीश कुमार को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा है, कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि वर्ष […] The post वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने नीतीश को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी appeared first on Sabguru News .
नवजात बच्चियों के लिए मार्गदर्शिका: अक्षर ‘अ’ से शुरू होने वाले सुंदर और अर्थपूर्ण हिंदी नाम
‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले सुंदर और अर्थपूर्ण हिंदी नामों की सूची में माता-पिता के लिए उपयोगी मार्गदर्शिका। जानें अदिति, आद्या, अन्वी, अक्षरा जैसे नामों के अर्थ और महत्व, और कैसे ये नाम नवजात बच्चियों के लिए परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम प्रस्तुत करते हैं।
युवा कांग्रेस का संकल्प अभियान-हर घर तक भटेवर से हुआ प्रारंभ, जनता को जागरूक करने का लिया संकल्प q
उदयपुर जिले की भटेवर पंचायत में युवा कांग्रेस ने संकल्प अभियान-हर घर तक की शुरुआत की। यह अभियान युवाओं को जागरूक करने और जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए संघर्ष का संकल्प दिलाने का है। प्रदेशभर में इसे विस्तार देने की योजना बनाई गई है।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के आरोपी ने पहली बार उनके परिजनों से मांगी माफी
टोक्यो। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की 2022 में हुई हत्या के मामले में गुरुवार को अदालत में पेश हुए आरोपी ने पहली बार आबे के परिवार से माफी मांगी और कहा कि उसके मन में उनके प्रति कोई भी बुरी भावना नहीं थी। नारा जिला अदालत में 14वीं सुनवाई के दौरान तेत्सुया यामागामी […] The post जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के आरोपी ने पहली बार उनके परिजनों से मांगी माफी appeared first on Sabguru News .
स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर की वापसी ; इंगेजमेंट रिंग को लेकर उठी अटकलें
स्मृति मंधाना ने शादी स्थगित होने के बाद पहली बार इंस्टाग्राम पर ब्रांड एड पोस्ट साझा किया, जिसमें उनकी उंगली से इंगेजमेंट रिंग गायब नजर आई। इस रिंग-रहित पोस्ट ने फैंस में चिंता और सवाल खड़े कर दिए, सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा का केंद्र बन गई।
सीता माता वन्यजीव अभयारण्य के जाखम रेंज में पारिस्थितिकीय विकास समिति, भूमणिया की विशेष बैठक संपन्न, जिसमें वनों और वन्यजीवों के संरक्षण को प्राथमिकता देने और स्थानीय समुदाय की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। बैठक में सुरक्षा उपायों और संरक्षण रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
छोटीसादड़ी में चोरी और नकबजनी के वांछित आरोपी गिरफ्तार, छह मोटरसाइकिलें बरामद
छोटीसादड़ी में चोरी और नकबजनी के वांछित आरोपी विजय मीणा को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद कीं। थाना प्रभारी दीपक कुमार की तत्पर कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली, और आरोपी के अन्य साथियों की तलाश जारी है।
पहली पत्नी की अपील लंबित रहने के दौरान दूसरी शादी करने पर पति को हाईकोर्ट ने सुनाई सज़ा
चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक व्यक्ति के पत्नी से तलाक के मामले के विचाराधीन होने के बावजूद दूसरी शादी करने के लिए तीन महीने के साधारण कारावास की सज़ा सुनाई है। गौरततलब है कि दंपती ने 2012 में शादी की थी, और 2020 में एक पारिवारिक अदालत के आदेश से तलाक भी हो […] The post पहली पत्नी की अपील लंबित रहने के दौरान दूसरी शादी करने पर पति को हाईकोर्ट ने सुनाई सज़ा appeared first on Sabguru News .
भरतपुर: छौंकरवाड़ा में बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का मामला, कंपनी कर्मचारियों पर शिकंजा
भरतपुर के भुसावर उपखंड के गांव छौंकरवाड़ा में जीनस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का मामला सामने आया। सुपरवाइजर और उनके सहयोगियों ने स्मार्ट मीटर और केबल बदलने के लिए पैसे लिए, जबकि यह सेवा सरकारी नियमों के तहत निशुल्क है। अधिकारियों ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बाणगंगा पुल पर टूटी रेलिंग से बढ़ी सड़क दुर्घटनाओं की आशंका, प्रशासन सुस्त
भुसावर के हिंगोटा गांव स्थित बाणगंगा पुल पर लगी रेलिंग टूट गई है, जिससे वाहन चालकों की सुरक्षा खतरे में है। 1980 से अब तक 250 से अधिक हादसे हुए, 51 लोगों की जान गई। स्थानीय नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मामले की गंभीरता को लेकर सतर्क हैं और जल्द सुधार की अपील कर रहे हैं।
धुले जिले में बड़ा खुलासा: निजामपुर थाने में 200 से अधिक मामलों का ‘मुद्येमाल’ गायब पाए जाने पर SP श्रीकांत धीवरे ने दो पुलिस हवलदारों को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ BNS-2023 की गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कराई। विशेष जांच दल पुराने मामलों की दोबारा जांच कर रहा है और पुलिस विभाग में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
त्वचा, बाल और स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक सहायक ; जानिए अनार के लाभ और सेवन के तरीके
अनार एक प्राकृतिक सुपरफूड है जो स्वास्थ्य, हृदय सुरक्षा, प्रतिरक्षा प्रणाली और पाचन तंत्र के लिए अत्यधिक लाभकारी है। एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स से भरपूर यह फल त्वचा, बाल और समग्र स्वास्थ्य सुधारने में मदद करता है।
डीग में जिला कलक्टर उत्सव कौशल ने जिला कारागृह, कोषालय, एसडीएम कार्यालय और पुलिस थानों का मैराथन निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक सुधार के कड़े निर्देश दिए। यह कदम प्रशासनिक पारदर्शिता और सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना गया।
चूरू सांसद ने पीएम आवास योजना लाभार्थियों के लिए निजी कुंड निर्माण की स्वीकृति की मांग उठाई
चूरू सांसद राहुल कस्वां ने पीएम आवास योजना लाभार्थियों के आवास पर रिचार्ज पिट के बजाय निजी कुंड निर्माण की स्वीकृति देने हेतु केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से मुलाकात की। यह कदम वर्षा जल संचयन और पेयजल उपलब्धता को बढ़ावा देगा।
ED ने अनिल अंबानी समूह की कंपियों की 1,120 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जब्त की
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश में उनकी शेयरधारिता को जब्त किया है, जिनकी कीमत 1,120 करोड़ रुपए है। ईडी ने शुक्रवार को यह जानकार देते हुए बताया कि यह कार्रवाई रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, रिलायंस […] The post ED ने अनिल अंबानी समूह की कंपियों की 1,120 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जब्त की appeared first on Sabguru News .
नोहर में अवैध जल कनेक्शन का मामला उजागर, काश्तकार पर मुकदमा दर्ज
नोहर में मुख्य पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन कर कृषि सिंचाई करने का मामला सामने आया। अमरसिंह ढिल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। अधिकारियों की कार्रवाई से ग्रामीणों के पेयजल संकट पर भी ध्यान गया।
नोहर: राजकीय विद्यालय की छात्राओं ने 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया चयन
नोहर के रानीसर राजकीय विद्यालय की छात्राएं पूजा और अंतिमा 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद में 14 वर्षीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित। सीमित संसाधनों के बावजूद, शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्राओं ने राष्ट्रीय मंच पर गांव का नाम रोशन करने का गौरव हासिल किया।
DGCA ने पायलट के आराम संबंधी नियमों में बदलाव वापस लिया
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बड़ी संख्या में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद चालक दल के सदस्यों के आराम संबंधी नियमों में बदलाव आंशिक रूप से वापस ले लिया है। डीजीसीए ने शुक्रवार को सभी विमान सेवा कंपनियों को जारी एक निर्देश में कहा है वह उस आदेश को वापस ले […] The post DGCA ने पायलट के आराम संबंधी नियमों में बदलाव वापस लिया appeared first on Sabguru News .
घासा पुलिस ने सांगवा क्षेत्र में 28 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
उदयपुर के सांगवा क्षेत्र में घासा पुलिस ने एक जीप से 28 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने राजस्थान-गुजरात सीमा मार्ग के जरिए अवैध शराब का परिवहन करना स्वीकार किया। मामले में राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत अग्रिम अनुसंधान शुरू।
हनुमानगढ़ी के साधु को जिंदा जलाने की कोशिश, पुलिस ने शुरू की जांच
लखनऊ/अयोध्या। एक करोड़ 51 लाख कपालभाति क्रिया 1661 घंटे में पूरी कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने वाले अयोध्या के हनुमानगढ़ी के गोविंदगढ़ आश्रम में तैनात साधु महंत महेश दास को गुरुवार देर रात जिंदा जलाने की कोशिश की गई। महंत के अनुसार लगभग 2:45 बजे रात को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने […] The post हनुमानगढ़ी के साधु को जिंदा जलाने की कोशिश, पुलिस ने शुरू की जांच appeared first on Sabguru News .
आंध्र प्रदेश : भजन करने जा रहे छात्रों की कार की ट्रक से टक्कर, 5 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत
गुंटूर। आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में गुरुवार रात छात्रों की कार एक ट्रक से टकराने से उसमें सफर कर रहे पांच इंजीनियरिंग छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा नादेंडला मंडल के गणपवरम गांव के पास उस समय हुआ जब एक ट्रक को ओवरटेक […] The post आंध्र प्रदेश : भजन करने जा रहे छात्रों की कार की ट्रक से टक्कर, 5 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत appeared first on Sabguru News .
राजसमंद में युवा कांग्रेस का संकल्प अभियान शुरू, 100 दिन तक चलेगा घर-घर जागरूकता अभियान
राजसमंद में युवा कांग्रेस ने अपने 100 दिन के संकल्प अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत घर-घर जाकर वोट चोरी, SIR, महिला सुरक्षा सहित नौ प्रमुख मुद्दों पर जागरूकता फैलाई जाएगी। संगठन का उद्देश्य सरकार की विफलताओं को उजागर करना और युवाओं को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाना है।
शरीर को फिट रखने का प्राकृतिक तरीका ; जानिए पालक खाने के 7 अद्भुत स्वास्थ्य लाभ
पालक (Spinach) स्वास्थ्य के लिए सुपरफूड है। विटामिन, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह हरी सब्ज़ी हृदय, हड्डी और आंखों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। जानें पालक को आहार में शामिल करने के आसान और पोषक तरीके और इसके अद्भुत लाभ।
झाड़ोल में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया उद्घाटन
झाड़ोल विधानसभा में 8 दिसंबर 2025 को सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा। जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी मुख्य अतिथि होंगे, जिसमें क्षेत्रीय युवा प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। यह महोत्सव खेल, स्वास्थ्य और समुदायिक एकता को प्रोत्साहित करेगा।
एलन स्टूडेंट्स ने सिटी पार्क में बिताए यादगार पल, शिक्षा के साथ मनोरंजन का भी अनुभव
कोटा के एलन करियर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने सिटी पार्क में विशेष भ्रमण का आनंद लिया। करीब तीन हजार छात्रों ने मेंटोर और फैकल्टी के साथ पार्क में खेल-कूद, घूमने-फिरने और यादगार पल बिताए, जिससे उन्हें मानसिक ताजगी और ऊर्जा का अनुभव भी हुआ।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय युवक–युवती परिचय सम्मेलन की कोटा रिजन में तैयारियाँ तेज। परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 विभाश्री माताजी ने सम्मेलन पोस्टर का विमोचन किया। समाज में परंपरा और संस्कारों के अनुरूप युवाओं के विवाहिक संगम को बढ़ावा देने वाला यह आयोजन महत्वपूर्ण कदम।
कोटा में दिव्य भारती प्रहरी संगठन का तृतीय शीतकालीन गणवेश वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
कोटा के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में दिव्य भारती प्रहरी संगठन द्वारा तृतीय शीतकालीन गणवेश वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। संगठन ने निर्धन बालिकाओं को जर्सी, स्वेटर सहित शीतकालीन गणवेश वितरित किए, और सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका सम्मान डॉ. कुसुमलता शर्मा को प्रदान किया।c
कोटा में लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता ने ब्राह्मण कल्याण परिषद के यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम का पोस्टर विमोचित किया। 22 फरवरी 2026 को हनुमंत वाटिका, गोदावरी धाम में आयोजित होने वाले इस वैदिक आयोजन में नवयुवकों को उपनयन संस्कार के माध्यम से आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जागरण प्राप्त होगा।
सुपोषित मां अभियान: सांगोद क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को वितरित किए पोषण किट
सुपोषित मां अभियान के तहत सांगोद विधानसभा क्षेत्र में कनवास के ग्राम पंचायतों में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किए गए। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें गेहूं का आटा, दलिया, दालें, गुड़ और अन्य पोषक सामग्री शामिल थीं। यह पहल माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने हेतु 10 महीने तक जारी रहेगी।
सवाई माधोपुर: पटवारी सुमनलता शर्मा निलंबित, राजकीय भूमि नामांतरण विवाद में जांच तेज़
सवाई माधोपुर में तहसील गंगापुर सिटी की पटवारी सुमनलता शर्मा को राजकीय भूमि नामांतरण परामर्श समिति की विधिक अनुशंसा को नजरअंदाज कर नामांतरण दर्ज करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय रहेगा।
मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर झेंडे मुंबई पुलिस अधिकारी माधुकर ज़ेंदे की असली कहानी पर आधारित है, जिन्होंने कुख्यात अपराधी चार्ल्स सोभराज को दो बार गिरफ्तार किया। फिल्म में अपराध, पुलिस की सूझबूझ और मुंबई के 1970-80 के दशक का रोमांचक दृश्य पेश किया गया है।
“भविष्य की उड़ान” से प्रेरित टोंड ग्रामवासियों ने सरकारी विद्यालय विकास में बढ़ाया योगदान
टोंड गांव के ग्रामवासियों ने “भविष्य की उड़ान” नवाचार से प्रेरित होकर सरकारी विद्यालय विकास में 51,000 रुपये का योगदान किया। मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत राज्य सरकार से अतिरिक्त 76,500 रुपये प्राप्त होंगे, जिससे कुल 1,27,500 रुपये विद्यालय के कक्षा कक्ष मरम्मत और अन्य विकास कार्यों में खर्च होंगे।
सवाई माधोपुर के 105 दिव्यांग विद्यार्थियों ने जयपुर में दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट के दौरान रामनिवास गार्डन, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, साइंस पार्क और चिड़ियाघर का भ्रमण कर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक ज्ञान में वृद्धि की, जिससे उनका आत्मविश्वास और समावेशी विकास सशक्त हुआ।c
सवाई माधोपुर में “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान का जिला स्तरीय सातवां चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 448 लाभार्थियों को कुल 1.65 करोड़ रुपये के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने अन-क्लेम खातों और आरबीआई सुविधाओं की जानकारी दी।
जिला कलक्टर ने जिला कारागृह सवाई माधोपुर का वार्षिक निरीक्षण कर बंदियों की सुविधाओं की समीक्षा की
सवाई माधोपुर के जिला कारागृह का वार्षिक निरीक्षण करते हुए जिला कलक्टर काना राम ने बंदियों की सुरक्षा, भोजन, चिकित्सीय सुविधाओं और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण में जेल व्यवस्थाओं की पूर्ण स्थिति का जायजा लिया गया और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
रामझरोखा मंदिर जमीन मामले में भाजपा की प्रतिक्रिया, अति उत्साह या सेल्फगोल
सबगुरु न्यूज-सिरोही। रामझरोखा मंदिर की जमीनों को खुर्दबुर्द करने का मामला सिरोही जिले के लिए जज्बातों से जुडा मुद्दा है। इसकी जमीन को निजी स्कूल को 99 साल की लीज पर लिख देने और इसकी 18 हजार 614 वर्गफीट जमीन को अलग-अलग लोगों को बेच देने का मामला तूल पकड लिया है। कांग्रेस ने 9 […] The post रामझरोखा मंदिर जमीन मामले में भाजपा की प्रतिक्रिया, अति उत्साह या सेल्फगोल appeared first on Sabguru News .
आगरा में हनी ट्रैप गैंग में शामिल सिपाही रियाज अरेस्ट
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए हनी ट्रैप कांड के मामले में पुलिस के सिपाही रियाज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सिपाही कानपुर आयुक्तालय में में तैनात था और हनी ट्रैप कांड में उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद आगरा पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सिपाही […] The post आगरा में हनी ट्रैप गैंग में शामिल सिपाही रियाज अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
झुंझुनूं में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के दोषी शिक्षक को 3 वर्ष का कठोर कारावास
झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं के यौन अपराध बाल संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम विशेष न्यायालय ने एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को शुक्रवार को दोषी करार देते हुए तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश ने अभियुक्त शिक्षक को छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का दोषी मानते हुए उस […] The post झुंझुनूं में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के दोषी शिक्षक को 3 वर्ष का कठोर कारावास appeared first on Sabguru News .
भारत-रूस दोस्ती ध्रुव तारे के समान, आर्थिक संबंध बढ़ेंगे : मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और रुस की दोस्ती की तुलना ‘ध्रुव तारे’ से करते हुए शुक्रवार को कहा कि दोनों देश अपने आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मोदी ने रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन के साथ यहां हैदाबाद हाउस में 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक के बाद एक संयुक्त संवाददाता […] The post भारत-रूस दोस्ती ध्रुव तारे के समान, आर्थिक संबंध बढ़ेंगे : मोदी appeared first on Sabguru News .
बरलूट में श्री दत्तात्रेय भगवान की भव्य शोभायात्रा, युवाओं की झूमती धुनों से गूंजा मार्ग
बरलूट गाँव में श्री दत्तात्रेय भगवान प्रकटोत्सव के तृतीय वार्षिक समारोह पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। डीजे की धुनों पर युवा झूमते दिखे, रथ और सजावटी घोड़ों ने आकर्षण बढ़ाया। भगवा रंग में रंगे श्रद्धालुओं ने पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया और जय दत्तात्रेय के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना।
कोमल राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा धूमधाम से सम्पन्न
खेरोदा में कोमल राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा मंगरिया श्याम बावजी चारगदिया के आवास पर धूमधाम से सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में महिलाओं को वित्तीय पारदर्शिता, सेल्फ डिफेन्स, साइबर सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली।
खेरोदा में धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह, चारभुजा मंदिर से निकली भव्य ठाकुर जी की बारात
खेरोदा में माली समाज द्वारा आयोजित तुलसी विवाह समारोह हर्षोल्लास और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। चारभुजा मंदिर से निकली भगवान शालिग्राम की भव्य बारात अर्जुन माली के निवास तक पहुँची, जहाँ पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन्न हुआ और पूरे कस्बे में जयकारों की गूँज रही।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चौधरी का भव्य स्वागत किया
डीग में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चौधरी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। लक्ष्मण मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रीय राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस कार्यालय में उन्हें फूलमाला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने जिले में कांग्रेस की सक्रियता और संगठनात्मक मजबूती को उजागर किया।
ITC होटल्स में बड़ी ब्लॉक डील; 9% हिस्सेदारी ₹3,856 करोड़ में बिकी, शेयरों में बढ़ा दबाव
आईटीसी होटल्स में 5 दिसंबर को बड़ी ब्लॉक डील हुई, जिसमें ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने अपनी 9% हिस्सेदारी ₹3,856 करोड़ में बेची। 18.75 करोड़ शेयर औसतन 205.65 रुपये में ट्रांसफर हुए। डील के बाद शेयरों में दबाव आया, और यह कदम BAT की रणनीतिक वित्तीय योजना का हिस्सा है।
जिला कलक्टर अवधेश मीना ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
जिला कलक्टर अवधेश मीना ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजों से फीडबैक लिया और चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, स्वच्छता, आपातकालीन सेवाओं एवं दवा स्टोर सुधार के विस्तृत निर्देश दिए। निरीक्षण में ओपीडी रजिस्ट्रेशन, वार्ड मरम्मत और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
पारंपरिक शिकाकाई से करें अपने बालों की देखभाल ; जाने सही उपयोग और लाभ
भारत में बालों की देखभाल के लिए शिकाकाई का उपयोग सदियों से होता रहा है। यह प्राकृतिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी बालों की वृद्धि, मजबूती और घनत्व बढ़ाने में मदद करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, नियमित इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या कम होती है और बाल स्वस्थ एवं चमकदार बनते हैं।
इंडिगो एयरलाइंस की हर 10 में से 9 फ्लाइट्स देरी से उड़ रही या रद्द हो चुकी हैं। पिछले 72 घंटों में 1700 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुई, जिससे लाखों यात्री परेशान हैं। इंडिगो का कहना है कि फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन यानी FDTL के नए नियमों को लागू करने में चूक हुई। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि नियम 5 महीने पहले लागू हुए, इंडिगो रियायत पाने के लिए सरकार को 'ब्लैकमेल' करना चाहती थी। फिलहाल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय DGCA ने नियमों में अस्थायी राहत दे दी, लेकिन हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। आखिर हजारों फ्लाइट्स थमने की असली वजह क्या है, समस्या की शुरुआत कैसे हुई, इंडिगो को ही सबसे ज्यादा दिक्कत क्यों और अब आगे क्या होगा; भास्कर एक्सप्लेनर में 7 जरूरी सवालों के जवाब... सवाल-1: आखिर पिछले 2-3 दिनों में ऐसा क्या हुआ कि देशभर में हजारों फ्लाइट्स थम गईं? जवाबः दरअसल, पायलट यूनियन ने ज्यादा वर्किंग और थकान के चलते जनवरी 2024 में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट के आदेश के बाद DGCA ने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन यानी FDTL नियमों में बदलाव किए। 1 जुलाई 2025 को पायलट्स को आराम देने के लिए 'फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के नियम लागू किए गए थे। इसके तहत एयरलाइन कंपनियों के लिए पायलटों को हफ्ते में 36 घंटे के बजाय 48 घंटे आराम, यानी दो दिनों का वीकली रेस्ट देना अनिवार्य कर दिया था। इस दौरान किसी छुट्टी को वीकली रेस्ट गिनने पर रोक लगा दी थी। FDTL के दूसरे फेज में 1 नवंबर से नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पायलटों और अन्य क्रू मेंबर्स के लगातार नाइट शिफ्ट पर भी पाबंदी लगा दी थी। इन नए नियमों के आने के बाद इंडिगो पायलट्स और दूसरे स्टाफ की कमी दूर नहीं कर पाई और पिछले 4 दिनों में इंडिगो ने 1700 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कीं... DGCA ने कहा है कि FDTL फेज 2 की प्लानिंग में कमी के चलते क्रू की शॉर्टेज हुई है। इंडिगो किसी न किसी तरह के बहाने बनाती रही। जब एक हजार से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं, तो इंडिगो ने आखिरकार गलती मानते हुए यात्रियों से माफी मांगी है। सवाल-2: इंडिगो सॉल्यूशन की बजाय लगातार बहाने क्यों बनाता रहा? जवाबः 2 दिसंबर को फ्लाइट्स रद्द होने के बाद से इंडिगो ने कई बार आधिकारिक बयान जारी करके इसकी अलग-अलग वजहें बताईं, लेकिन साफ तौर पर यह नहीं कहा कि नए नियमों के तहत पायलट्स और क्रू को ज्यादा आराम देने के लिए उसके पास पर्याप्त स्टाफ नहीं हैं… इंडिगो ने माना कि क्रू रिक्वायरमेंट अनुमान से ज्यादा था। इंडिगो ने कहा कि नए क्रू रोस्टरिंग नियमों और बाकी तकनीकी कारणों, मौसम आदि के सम्मिलित प्रभाव के चलते उसकी फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो को नए पायलट्स और बाकी स्टाफ हायर करने के लिए 9 महीने का समय दिया गया था, लेकिन इंडिगो ने जरूरत के मुताबिक नई भर्तियां नहीं कीं। इंडिगो ने एक लंबा नोट लिखकर यात्रियों से माफी भी मांगी और जल्दी ही सर्विस बहाल करने की बात कही है। हालांकि कॉमेडियन अभिजीत गांगुली जैसे कई लोगों ने इंडिगो पर आरोप लगाया है कि उसने सरकार को ब्लैकमेल करने के लिए फ्लाइट्स रद्द कीं, ताकि यात्रियों को तकलीफ हो और सरकार इंडिगो को FDTL के नियमों में छूट देने के लिए राजी हो जाए। एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है कि जब नवंबर में दूसरे फेज के रूल्स लागू हुए, तभी बेंगलुरु में फ्लाइट्स प्रभावित होने लगी थीं। इंडिगो का स्टाफ कह रहा था कि अभी यह स्थिति करीब एक महीने तक चलेगी। वही हुआ और आखिरकार सरकार इंडिगो को नए रूल्स से राहत देने को तैयार हो गई। एविएशन एक्सपर्ट अनंत सेठी भी कहते हैं कि इंडिगो ने एक सोची समझी हड़ताल की है। नए नियमों को अचानक लागू नहीं किया गया था। स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए इंडिगो के पास पर्याप्त समय था, लेकिन इंडिगो के पास भारतीय एविएशन सेक्टर में करीब 65% की हिस्सेदारी है। उसने अपना खर्च कम करने के लिए नए स्टाफ की भर्ती नहीं की और दबाव बनाने के लिए फ्लाइट्स प्रभावित की गईं। सवाल-3: पायलट-क्रू के आराम का पूरा नियम क्या है? जवाबः FDTL के नियमों के तहत… एयरलाइन्स को हर महीने थकान-जोखिम रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। ऐसा न करने पर 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लग सकता है। सवाल-4: सरकार ने ये नियम क्यों बनाए और इन्हें लागू करना क्यों जरूरी था? जवाबः DGCA ने पायलटों की थकान से जुड़ी रिपोर्ट्स की समीक्षा करने के बाद ये नियम लागू किए हैं। पिछले 3-4 सालों में समय-समय पर कई पायलेट्स एसोसिएशन ने DGCA को पत्र लिखकर इन नियमों को लागू करने की मांग की थी, ताकि पायलेट्स को जरूरी आराम मिल सके। दिल्ली हाई कोर्ट में 2019 से चली आ रही इन याचिकाओं के बाद DGCA ने ये नियम बनाए हैं। DGCA का कहना है कि पायलेट्स की थकान बड़े हादसों को जन्म दे सकती है। दुनियाभर की एयरलाइंस भी इसे एक बड़ा जोखिम मानती हैं। थकान की वजह से खराब परिस्थितियों में फैसला लेने और रात के वक्त प्लेन लैंड कराने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, DGCA ने 2023 में 1,622 कॉमर्शियल पायलट्स को लाइसेंस जारी करने की बात कही थी, लेकिन फिर भी अगले 5 सालों में 2,375 पायलटों की कमी रह जाएगी। 2029 तक कुल 22,400 पायलटों की जरूरत होगी, जबकि अभी सिर्फ 11,745 पायलेट्स ही हैं। 2022 से 2025 के बीच उड़ानें बढ़ने से पायलेट्स खासकर कैप्टन पर काम का बोझ बढ़ा है। भारत के पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स की क्षमता भी कम है। हर साल सिर्फ 1200-1500 पायलट्स को ही ट्रेनिंग के बाद लाइसेंस मिल पाता है। जबकि रिक्वायरमेंट इससे कहीं ज्यादा है। सवाल-5: अमेरिका और यूके में पायलट्स को कितना रेस्ट मिलता है? जवाबः अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FFA) और यूरोप की यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने पायलटों को जरूरी आराम देने के लिए कुछ ऐसे ही नियम बनाएं हैं, जो अमेरिका और यूरोपीय देशों की लगभग सभी एयरलाइंस पर लागू होते हैं… सवाल-6: नए नियमों से सबसे ज्यादा इंडिगो ही क्यों प्रभावित हुआ? जवाबः नए नियमों से इंडिगो सबसे ज्यादा प्रभावित इसलिए है क्योंकि भारत के एयरलाइंस मार्केट में उसकी सबसे ज्यादा 60% हिस्सेदारी है। एयरलाइन दिन भर में लगभग 2,300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ऑपरेट करती है। यह संख्या एअर इंडिया के एक दिन में संचालित उड़ानों की लगभग दोगुनी है। इतने बड़े पैमाने पर यदि 10–20 प्रतिशत उड़ानें भी देर से चलें या रद्द हों, तो इसका मतलब होता है 200–400 उड़ानें प्रभावित होना। इंडस्ट्री इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो भारत में बड़े पैमाने पर काम करता है। उसका एयरलाइंस मार्केट में दबदबा है। इंडिगो की सबसे ज्यादा और लगातार फ्लाइट रहती है। देर रात और सुबह की उड़ानों पर इंडिगो सबसे ज्यादा ध्यान देता है। इंडस्ट्री इनसाइडर के मुताबिक इसकी तुलना में अन्य एयरलाइंस कंपनियां नए विमानों की डिलीवरी में देरी और मरम्मत के लिए खड़े विमानों से जूझ रही है। ऐसे में इनकी उड़ाने कम और स्टॉफ ज्यादा है। यह एयरलाइंस नए नियमों के हिसाब से आसानी में पायलट्स की ड्यूटी शेड्यूल कर पा रहे हैं। अभी इंडिगो के पास 5,456 पायलट और 10,212 केबिन क्रू मेंबर हैं। 41 हजार से ज्यादा स्थायी कर्मचारी हैं। इंडिगो का कहना है कि नए फ्लाइट टाइम लिमिटेशन नियमों के कारण पायलट और क्रू की कमी हुई है। नए नियमों में पायलटों के उड़ान भरने के नियमों को घटाकर रोजाना 8 घंटे कर दिया गया है। नाइट लैंडिंग 6 से घटाकर 2 कर दी गई हैं। क्रू के लिए 24 घंटे में 10 घंटे आराम का समय रखा है। सवाल-7: इस पूरे मामले में आगे क्या हो सकता है? जवाबः एविएशन एक्सपर्ट अनंत सेठी कहते हैं‘अभी सरकार के पास यात्रियों की समस्या दूर करने का विकल्प नहीं है, इसलिए अभी इंडिगो से बात की जा रही है। DGCA ने इंडिगो से पूछा है कि वह कितने फेज में और किस तरह से नए नियम लागू करेंगे। हो सकता है कि कुछ दिनों में इंडिगो नया शेड्यूल जारी करके कुछ फ्लाइट्स कम कर दे, क्योंकि यही एक चारा है, अचानक पायलट्स बढ़ाना आसान काम नहीं है।’ अनंत के मुताबिक, पायलट्स को 48 घंटे आराम देना जरूरी है, इसलिए सरकार उनके घंटे कम करने पर आसानी से राजी नहीं होगी। ------------------ ये खबर भी पढ़ें... हवा में दो विमानों की टक्कर:पहला विमान पिघलकर क्रैश, पायलट की मौत, दूसरा कैसे सुरक्षित लैंड हुआ; 3D और Ai से देखिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से 60 किलोमीटर की दूरी पर है NSW स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट क्लब। यहां हर वीकेंड पर पायलट्स हवा में कलाबाजियां करने की प्रैक्टिस करने जाते हैं। 30 नवंबर की दोपहर 4 प्लेन हवा में उड़ान भरते हैं। कलाबाजियां करने के बाद सभी प्लेन जैसे ही रनवे पर लौटने के लिए अलग होते हैं, तभी एक प्लेन दूसरे प्लेन के फ्यूलसेज से टकराता है और क्रैश कर जाता है। 3D मैप, वीडियो और AI के जरिए देखिए पूरी कहानी...
सलूंबर में सांवरिया कॉलेज में आयोजित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों और समुदाय को बाल विवाह के दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया गया।
अलवर : कपड़ों के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान खाक
अलवर। राजस्थान में अलवर में गुरुवार देर रात कपड़ों की गोदाम में आग लगने से वहां रखा करीब 25 लाख रुपए का कपड़ा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख तुरंत इसकी सूचना गोदाम मालिक अमर सिंह सहित दमकल विभाग को […] The post अलवर : कपड़ों के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान खाक appeared first on Sabguru News .
सलूम्बर में 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागियों के लिए विज्ञान, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का सुनहरा अवसर। प्रथम स्थान विजेताओं को संभागीय स्तर पर भागीदारी का अवसर प्राप्त होगा।
कैसे भारत बना शैम्पू का जनक: ‘चाँपो’ से शुरू हुई 500-साल पुरानी परंपरा
भारत में उत्पन्न शैम्पू का इतिहास सदियों पुराना है, जिसका प्रारंभिक रूप सिर की आयुर्वेदिक मालिश और हर्बल उपचार था। समय के साथ यह यूरोप पहुंचा और आधुनिक तरल शैम्पू का रूप लिया। आज भी प्राकृतिक सामग्रियों जैसे शिकाकाई, रीठा, आंवला और भृंगराज का उपयोग बालों की देखभाल में किया जाता है।
भरतपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के मथुरागेट थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि चिकसाना थाना क्षेत्र में गामड़ी गांव के रूपकिशोर और उसका भतीजा दीपक उर्फ छोटू गुरुवार देर रात भवनपुरा में एक शादी समारोह […] The post भरतपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत appeared first on Sabguru News .
कभी अरब में चलता था भारत का रुपया; जाने Gulf Rupee की अनसुनी कहानी
कभी अरब देशों में हावी रहा भारतीय रुपया, कैसे गल्फ रुपया आया और आखिरकार 1970 तक क्यों बंद हुआ। जानिए स्मगलिंग, डीवैल्युएशन और खाड़ी देशों की स्वतंत्र मौद्रिक नीतियों के कारण भारतीय रुपए की यात्रा और इसका ऐतिहासिक महत्व।
जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी सोमवार, 8 दिसंबर को उपखंड क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे छह प्रमुख विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे तथा ग्रामीण सभा को संबोधित कर क्षेत्रीय विकास और योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डालेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
उदयपुर से मुंबई वाया अहमदाबाद सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग को बल मिला है। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इसकी औपचारिक मांग रखी। मंत्री ने विषय पर प्राथमिकता से विचार कर जल्द निर्णय का आश्वासन दिया। प्रस्तावित सेवा से पर्यटकों, कामगारों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
06 December Birthday: आपको 6 दिसंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!
06 December Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 6 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: Paush month: पौष मास का महत्व और पौराणिक कथा आपका जन्मदिन: 6 दिसंबर दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 6, 15, 24 शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78 शुभ वर्ष : 2021, 2026 ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल करियर: जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैंक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। परिवार: विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। इस बात का रखें ध्यान: आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति रवींद्रसिंह अनिरुद्धसिंह जडेजा (Ravindrasinh Anirudhsinh Jadeja): एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो सभी प्रारूपों में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti): प्रवीण कुमार ने एक अभिनेता के रूप में, 50 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय किया और 'भीम' का प्रसिद्ध किरदार निभाया। चोपड़ा की टेलीविजन श्रृंखला महाभारत। शेखर कुलभूषण कपूर/ शेखर कपूर (Shekhar Kapoor): एक भारतीय फिल्म निर्माता और अभिनेता हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Santosh Iyer): श्रेयस संतोष अय्यर एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha): भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा भारत के पूर्व वित्त मंत्री। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: Meen Rashi 2026: मीन राशि का राशिफल: शनि और राहु से रहें बचकर, गुरु करेंगे भविष्य तय
पेंशनरों की समस्याओं के निवारण हेतु 9 दिसम्बर को जिला कोषालय में विशेष शिविर
हनुमानगढ़ में 9 दिसम्बर को जिला कोषालय में पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। जन्मतिथि निर्धारण, नाम संशोधन, पेंशन संशोधन और एरियर भुगतान जैसी शिकायतों पर जिला स्तर पर ही कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने समयबद्ध समाधान को प्राथमिकता दी है।c
अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा’ की पांचवीं वर्षगांठ पर फैंस को किया धन्यवाद ; जताई भावनाओं की गहराई
“पुष्पा” की पांच‑साल की अमिट यात्रा: Allu Arjun ने Pushpa 2 की एक साल की सालगिरह पर सोशल मीडिया पोस्ट से साझा की कृतज्ञता। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹1,831 करोड़ से अधिक कमाई की, फैंस ने विशेष स्क्रीनिंग की, और अब “पुष्पा 3” की उम्मीदें जगी हैं।
चूरू के सुजानगढ़ में खेत में पानी के कुंड में डूबने से दंपती की मौत
चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के सुजानगढ़ के सदर थाना क्षेत्र में एक युवा दंपती की खेत में कुंड में डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रोंं ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सूचना मिली कि भोजलाई गांव के एक खेत में बने कुंड में एक युवक और एक युवती के शव तैर रहे हैं। […] The post चूरू के सुजानगढ़ में खेत में पानी के कुंड में डूबने से दंपती की मौत appeared first on Sabguru News .
‘नई चेतना 4.0’ के तहत हनुमानगढ़ में राजीविका महिलाओं के लिए डिजिटल सुरक्षा कार्यशाला आयोजित
हनुमानगढ़ में ‘नई चेतना 4.0’ के तहत राजीविका और यूएन-विमेन द्वारा आयोजित डिजिटल सुरक्षा कार्यशाला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डिजिटल हिंसा, साइबर सुरक्षा और ‘डिजिटल अरेस्ट’ से बचाव की जानकारी दी गई। कलेक्टर, विशेषज्ञों और अधिकारियों की मौजूदगी में महिलाओं को जागरूक कर अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की पहल की गई।
अररिया की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा—सुपारी किलिंग में गलत पहचान के कारण हुई हत्या। फारबिसगंज की महिला द्वारा रची गई साजिश में 3 लाख की सुपारी पर दो अपराधियों ने मासूम शिक्षिका को गोली मारी। पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सहित तीनों आरोपियों को हथियार और बाइक संग गिरफ्तार किया।
खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने क्षेत्रीय प्रवास के दौरान करोड़ों रुपये की लागत से सड़क और पुलिया निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। झरकुंड–नाहरी खुर्द और शेरसिंहपुरा–जगमोदा मार्गों के विकास से ग्रामीणों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में विधायक ने जनसमस्याएँ सुनीं और महा पौष बड़ा कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय बारां के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में मां सरस्वती प्रतिमा का हुआ भव्य अनावरण
अभियांत्रिकी महाविद्यालय बारां के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलगुरू प्रो. निमित रंजन चौधरी द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए और छात्रों को शिक्षा व ज्ञान के महत्व के लिए प्रेरित किया गया।

21 C
