बिहार 2025 LIVE: कौन आगे? कौन पीछे?
Bihar Result 2025 LIVE: The game started as soon as the counting started | Tejashwi Yadav | Nitish Kumar
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सबसे भरोसेमंद और सबसे तेज़ लाइव रिज़ल्ट कवरेज! Bihar Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे | NDA | Tejashwi Yadav | Nitish Kumar
देश दुनिया की लाइव खबरें 14 नवंबर 2025 | Aaj Tak Live
दिन भर की खबरें 14 नवंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं...
कन्याकुमारी के चिन्नमुत्तम बंदरगाह पर मछली पकड़ते वक्त एक शख्स समुद्र में गिर गया. 26 घंटे तक लहरों और मांसाहारी जेलीफिश से लड़ते हुए उसने अपनी जान बचाई. उसकी हिम्मतभरी कहानी जानने के लिए ऊपर दी गई इमेज पर क्लिक कर देखें वीडियो..
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष 10, शुक्रवार – 14 नवंबर 2025 का राशिवार दैनिक फलादेश
14 नवंबर 2025 का राशिवार दैनिक फलादेश – आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहेगा, जानें चंद्रबल और ग्रह गोचर के प्रभावों के साथ।
दिल्ली कार ब्लास्ट में डॉक्टर टेटर मॉड्यूल के बाद अगर सबसे ज्यादा चर्चा में है, तो वो फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी है। यहीं बिल्डिंग नंबर-17 का रूम नंबर-13 वो जगह है, जहां बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी। डॉ. उमर और मुजम्मिल ने यहीं बैठकर फंडिंग से लेकर विस्फोटक जुटाने तक का प्लान बनाया और उस पर काम किया। हालांकि विस्फोटक जुटाने के बाद इसे कहां और कैसे इस्तेमाल करना है, ये बात फाइनल हो पाती कि उसके पहले ही साजिश का पर्दाफाश हो गया। टेरर मॉड्यूल में अब तक यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों के लिंक मिले हैं। इनमें मुजम्मिल, आदिल, शाहीन और उमर शामिल हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर डॉ निसार अल हसन भी शक के घेरे में है। सोर्स से ये भी पता चला है कि डॉ मुजम्मिल और आदिल बम बनाने के लिए पिछले 4 महीने से फर्टिलाइजर और केमिकल स्टोर करके रख रहे थे। वहीं उमर और शाहीन ने यूनिवर्सिटी के लैब से केमिकल चुराया था। इनकी प्लानिंग करीब 200 बम बनाने की थी। जांच एजेंसियों से जुड़े सोर्स से पता चला है कि थ्रीमा एप के जरिए ही लालकिला ब्लास्ट की प्लानिंग हुई थी। हमने अल-फलाह यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया। जांच में शामिल पुलिस और एजेंसियों के सोर्सेज से बात की। साथ ही यूनिवर्सिटी स्टाफ और स्टूडेंट्स से भी बात की। उनके लगाए आरोपों पर यूनिवर्सिटी से सवाल भी पूछे हैं। हमने 4 सवालों के जरिए ब्लास्ट के आइडिया, प्लानिंग, और एग्जीक्यूशन की पड़ताल की। 1- सफेदपोश संदिग्ध आतंकी डॉक्टरों को फंडिंग कहां से मिली?2- संदिग्ध डॉक्टरों की मीटिंग कहां होती थी और कैसे प्लानिंग हुई?3- लैब से केमिकल की चोरी किसने की और ब्लास्ट की क्या तैयारी थी?4- कहां चूक हुई और क्या ये ब्लास्ट हड़बड़ी में करना पड़ा? अब आइए सिलसिलेवार जानते हैं इन सवालों के जवाब…सवाल 1. डॉक्टरों की मीटिंग कहां होती थी और प्लानिंग कैसे हुई?पुलिस ने जांच के दौरान अल-फलाह यूनिवर्सिटी से एक डायरी बरामद की है। इससे दिल्ली बम ब्लास्ट की साजिश के सबूत मिले हैं। सोर्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग नंबर-17 सफेदपोश डॉक्टरों के टेरर नेटवर्क की मीटिंग का अड्डा थी। संदिग्ध डॉक्टरों की मुलाकात इसी बिल्डिंग के रूम नंबर-13 में होती थी। ये दिल्ली ब्लास्ट से लिंक में पकड़े गए डॉ. मुजम्मिल का कमरा था। वो अपनी नेटवर्क के दूसरे डॉक्टर्स से यहीं मिला करता था और यहीं ब्लास्ट की प्लानिंग को अंजाम दिया गया था। पुलिस में हमारे सोर्स के मुताबिक, डॉ उमर और डॉ मुजम्मिल इस मॉड्यूल के मास्टरमाइंड हैं। दोनों किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे। हालांकि अभी तक इनका टारगेट तय नहीं हुआ था। इसे तय करने को लेकर बातचीत ही चल रही थी। सवाल 2. सफेदपोश आतंकी डॉक्टरों को फंडिंग कहां से मिली?सोर्स बताते हैं कि संदिग्ध आतंकी डॉ. मुजम्मिल, उमर और शाहीन अपने नेटवर्क के जरिए बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। इसके लिए उन्होंने करीब 26 लाख रुपए कैश भी जुटा लिया था। ये कैश डॉ उमर के पास रखा गया था। बाद में डॉ. मुजम्मिल और उमर ने इसी रकम से कई किस्तों में गुरुग्राम, नूंह और फरीदाबाद की मार्केट से एनपीके फर्टिलाइजर खरीदना शुरू किया। ये फर्टिलाइजर किस्तों में करीब 4 महीने में खरीदा गया। डॉ. मुजम्मिल ने इसे घर पर स्टोर किया। उसका प्लान था कि पहले बड़ी मात्रा में फर्टिलाइजर स्टोर कर लिया जाए और फिर इससे IED बम बनाया जाए। जांच एजेंसियों को शक है कि इतनी मात्रा में खरीदा गया फर्टिलाइजर ही बम ब्लास्ट कॉन्सपिरेसी में इस्तेमाल किया जाना था। अब जांच एजेंसियां एक तरफ इसके लिए हुई फंडिंग को ट्रैक कर रही हैं। तीनों डॉक्टर्स के बैंक अकाउंट की डिटेलिंग ट्रैक कर रही हैं। वहीं फंडिंग का सोर्स भी तलाश रही हैं। दूसरी तरफ जांच एजेंसियों की एक टीम गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह में लोकल फर्टिलाइजर मार्केट से की गई खरीदारी की तफ्तीश कर रही हैं। अलग-अलग दुकानों पर सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और फर्टिलाइजर खरीदने के सबूत जुटाए जा रहे हैं। सवाल 3. लैब से केमिकल की चोरी और ब्लास्ट की क्या तैयारी थी।इसकी प्लानिंग भी हॉस्टल के रूम नंबर-13 में ही हुई थी। बम बनाने के लिए फर्टिलाइजर के अलावा दूसरे सामान जुटाने थे। तय हुआ कि पहले लैब से केमिकल चुराकर उसे डॉ मुजम्मिल के कमरे में रखा जाएगा। फिर वहां से उसे मुजम्मिल के धौज गांव वाले कमरे में शिफ्ट किया जाएगा। दरअसल हॉस्टल में मुजम्मिल का रूम लैब से चंद कदम की दूरी पर है। इसलिए वहां केमिकल शिफ्ट करना सबसे आसान था। डॉ उमर और डॉ शाहीन ने लैब से केमिकल निकाला और मुजम्मिल के कमरे में रख दिया। सोर्स के मुताबिक, करीब 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट डॉ मुजम्मिल के किराए वाले घर से बरामद किया गया था। पुलिस को यहां से कई पेन ड्राइव, 3 डायरी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिली है। पुलिस ने कमरा जांच पड़ताल के बाद सील कर दिया है। वहीं फरीदाबाद में मौलवी इश्तियाक के घर से भी विस्फोटक मिला था। सोर्स के मुताबिक, पुलिस ने मुजम्मिल के कमरे और लैबोरेटरी के केमिकल के सैंपल भी लिए हैं। उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। जांच एजेंसियों को शक है कि लैब से चुराया गया केमिकल अमोनियम नाइट्रेट और ऑक्सीडाइजर का इस्तेमाल एक्सप्लोसिव बनाने के लिए किया गया। सवाल 4. कहां चूक हुई और क्या दिल्ली का ब्लास्ट हड़बड़ी में करना पड़ा?जांच एजेंसियों का मानना है कि उमर और मुजम्मिल दोनों एक दूसरे को 2018 से ही जानते थे। ब्लास्ट के लिए फंडिंग से लेकर सामान जुटाने तक की तैयारी की सारी जिम्मेदारी डॉ उमर और मुजम्मिल के पास थी। दोनों ने प्लानिंग के तहत कई महीनों में विस्फोटक, टाइमर और डेटोनेटिव जुटाए। सोर्स ने बताया कि ब्लास्ट की प्लानिंग पूरी हो पाती, इसके पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस के साथ इस टेरर मॉड्यूल पर रेड कर दी। डॉ मुजम्मिल शुरू में ही गिरफ्तार हो गया, जिससे डॉ उमर घबरा गया था। इसके बाद हड़बड़ी में उसने लालकिला के पास ब्लास्ट का प्लान बनाया और खुद ही इसे अंजाम दे दिया। उमर ने रेड से घबराकर हड़बड़ी में किया ब्लास्टउत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व DGP विक्रम सिंह इस केस की जांच को लेकर कहते हैं, ‘दिल्ली ब्लास्ट केस में जांच की अब तक की दिशा और दशा दोनों ही एकदम सही है। इससे बेहतर तरीके से जांच नहीं हो सकती थी।’ ’28 अक्टूबर को जब से कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का पोस्टर पकड़ा गया। कश्मीर पुलिस ने गहराई में जाकर इसे आइडेंटिफाई किया और जिस तरह वे केस की तह तक पहुंची वो काबिल-ए-तारीफ है। डॉ उमर और शाहीन की कार से AK-47 रिकवर की और करीब 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया। दरअसल डॉ. उमर इन्हीं सब कार्रवाइयों से घबरा गया और उसने हड़बड़ी में विस्फोट को अंजाम दिया।’ ’जांच में अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि इनकी प्लानिंग करीब 200 बम बनाने की थी। ये या तो 26/11 की सालगिरह, 6 दिसंबर (बाबरी मस्जिद गिराए जाने की बरसी) या फिर 13 दिसंबर ( संसद अटैक की सालगिरह) जैसे दिन कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे थे।’ विक्रम सिंह आगे कहते हैं, ‘जो AK-47 और AK-56 के साथ बड़े पैमाने पर कारतूस बरामद हुए हैं, इससे साफ है कि इनकी प्लानिंग पहले बम विस्फोट की थी और फिर गोलियां बरसाने की।’ थ्रीमा एप के जरिए करते खुफिया कम्युनिकेशनसोर्स के मुताबिक, अल-फलाह यूनिवर्सिटी के ये तीनों डॉक्टर उमर, मुजम्मिल और आदिल Theerma App के जरिए कॉन्टैक्ट में रहते थे। ये एक एनक्रिप्टेड प्लेटफॉर्म है। आतंकी गतिविधियों से जुड़ी बातचीत करने के लिए तीनों इसी एप पर चर्चा करते थे। तीनों ने एप पर अपना प्राइवेट सर्वर बना रखा था ताकि सीक्रेट बातचीत कर सकें। सोर्स के मुताबिक, डिटेल प्लानिंग और लोकेशन शेयर करने का काम इसी एप के जरिए होता था। तीनों डॉक्टर एनक्रिप्टेड चैट, फाइल शेयरिंग, वॉयस कम्युनिकेशन और लोकेशन शेयरिंग के लिए इसी का इस्तेमाल करते थे। इससे इनको स्टैंडर्ड मोबाइल नेटवर्क का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ा। जांच एजेंसियों से जुड़े सोर्स से पता चला है कि थ्रीमा एप के जरिए ही लालकिला ब्लास्ट की प्लानिंग हुई थी। अब एजेंसियां ये पता करने की कोशिश कर रही हैं कि इनका एप जिस सर्वर पर ऑपरेट हो रहा था क्या उसे भारत में ही होस्ट किया गया था या फिर किसी दूसरे देश से किया गया। अरब मुल्कों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी को फंडिंगहमने अल-फलाह यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया। फंडिंग के बारे में पूछने पर यूनिवर्सिटी स्टाफ के कुछ लोगों ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बताया कि यूनिवर्सिटी को अरब मुल्कों से फंडिंग मिला करती थी। वहां के इन्वेस्टर साल में एक बार यूनिवर्सिटी का दौरा करने भी आते थे। भले ही कॉलेज को ट्रस्ट चलाता है लेकिन इन्हें दूसरे देशों से भी फंड मिलता है।’ यूनिवर्सिटी की पिछले 10 सालों की फाइनेंशियल फाइलिंग्स और FCRA रिकॉर्ड्स सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं। हमने ट्रस्ट को मिलने वाली फॉरेन फंडिंग को लेकर अल-फलाह यूनिवर्सिटी को डिटेल में मेल करके जानकारी मांगी है। रिपोर्ट लिखे जाने तक हमें कोई जवाब नहीं मिला है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का जवाब आने पर रिपोर्ट में अपडेट किया जाएगा। यूनिवर्सिटी को लेकर पूर्व DGP विक्रम सिंह कहते हैं, ‘अल फलाह यूनिवर्सिटी ने इन आतंकियों को सेफ हाउस दिया। उन्होंने इसे एक ऐसा टापू बना लिया, जहां बाहरी तत्व आसानी से आ जा नहीं सकते थे। इनके चांसलर जवाद अहमद सिद्धिकी चिटफंड केस में तिहाड़ जेल में रह चुके हैं। 2000 में इनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। हैरानी की बात ये है कि ऐसे सजायाफ्ता मुल्जिम को मंजूरी पर मंजूरी कैसे मिलती चली गईं?‘ ‘अल-फलाह को UGC से मान्यता कैसे मिल गई? 4-5 कमरे में चलने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज को इतनी अच्छी रेटिंग कैसे मिल गई? इस यूनिवर्सिटी में तब्लीगी जमात ने एक मस्जिद भी बना रखी है। पहले मस्जिद छोटी थी, अब ये बड़ी हो गई है। कश्मीरी छात्र यहां बड़े पैमाने पर दाखिला कैसे ले रहे हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए।’ फ्री चेकअप और मेडिकल कैंप लगाती थी अल-फलाह यूनिवर्सिटीलोकल लोगों को खुश करने के लिए यूनिवर्सिटी में समय-समय पर फ्री चेकअप, मेडिकल कैंप और निशुल्क इलाज किया जाता था। इसलिए आसपास रहने वाले गांव के लोगों में यूनिवर्सिटी को लेकर एक सहानुभूति भी थी। हमने पास के रहने वाले धौज और फतेहपुर तगा गांव के लोगों से बात की। वहां के लोगों ने भी बताया कि वो यूनिवर्सिटी में इलाज कराने के लिए आते रहे हैं। यहां उनका फ्री में इलाज किया जाता था। यूनिवर्सिटी में करीब 40% स्टूडेंट कश्मीर के पढ़ते थे। इसके साथ ही हरियाणा के मेवात और बिहार के भी कई स्टूडेंट यहां पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन यूनिवर्सिटी में स्टाफ भर्ती की प्रक्रिया ट्रस्ट के ओखला वाले दफ्तर से की जाती थी, जिसमें चांसलर सिद्धिकी ही आखिरी फैसला करते थे। दिल्ली ब्लास्ट मामले में 12 नवंबर को यूनिवर्सिटी ने पहली बार बयान जारी किया है। वाइस चांसलर प्रो. भूपिंदर कौर आनंद ने कहा कि हमारे दो डॉक्टर पुलिस की हिरासत में हैं। उनकी ड्यूटी के अलावा यूनिवर्सिटी का इनसे कोई संबंध नहीं है। यूनिवर्सिटी के अंदर किसी भी तरह का केमिकल या विस्फोटक स्टोर नहीं हुआ। हमारी लैब का इस्तेमाल सिर्फ MBBS स्टूडेंट्स को पढ़ाने और ट्रेनिंग देने के लिए होता है। हर काम कानून के हिसाब से किया जाता है। 70 एकड़ कैंपस का चप्पा-चप्पा तलाश रही जांच एजेंसियांपिछले लगातार 4 दिन से अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पुलिस और एजेंसियां जांच कर रही हैं। यूनिवर्सिटी के चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। आरोपी डॉक्टरों के करीबी दोस्तों, स्टूडेंट और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अभी आधिकारिक तौर पर ये नहीं बताया है कि कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है। यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने नाम ना लिखने की शर्त पर बताया कि कैंपस में पुलिस का तलाशी अभियान लगातार जारी है। कई लोगों से पूछताछ भी की गई है। हमारे लिए ये चौंकाने वाली बात है कि हम यहीं पढ़ते रहे और हमें भनक ही नहीं लगी कि यहां इतनी बड़ी साजिश चल रही थी।.............. ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली ब्लास्ट-कौन है डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने वाला मौलवी इरफान दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए ब्लास्ट के तार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तक पहुंच रहे हैं। भारत में आतंकी हमलों के लिए 3-4 महीनों से साजिश रची जा रही थी। इसके पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा शामिल थे। खुफिया एजेंसियों को इसके संकेत PoK में आतंकियों के इंटरसेप्ट कम्युनिकेशन से मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर...
सहकार, कृषि और उद्योग हमारे विकास के आधार स्तंभ : मोहन भागवत
‘उद्यमी संवाद नए क्षितिज की ओर’ कार्यक्रम आयोजित जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत ने कहा है कि विविधताओं को कैसे संभालना है यह हमें दुनिया को सिखाना है क्योंकि दुनिया के पास ऐसा तंत्र नहीं है जो भारत के पास है। वे गुस्वार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर […] The post सहकार, कृषि और उद्योग हमारे विकास के आधार स्तंभ : मोहन भागवत appeared first on Sabguru News .
Delhi blast के दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो दुनिया याद रखेगी, अमित शाह का ऐलान
Delhi blast News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के मेहसाणा जिले के बोरियावी गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली धमाके पर कहा कि इस कायरतापूर्ण कृत्य को अंजाम देने वाले और इसके पीछे जो लोग हैं, उन सभी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। भारत सरकार और गृह मंत्रालय इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। ALSO READ: Navale Bridge accident : पुणे में भयानक हादसा, 25 गाड़ियां टकराईं, 9 लोगों की मौत, इनमें 5 जिंदा जले गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूरी दुनिया ने मान्यता दी है और प्रधानमंत्री वैश्विक स्तर पर इस लड़ाई का नेतृत्व करने में सबसे आगे हैं. दिल्ली में लाल किले के नजदीक सोमवार को एक कार में हुए उच्च तीव्रता के धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी। ALSO READ: Delhi Blast : कांग्रेस का सवाल, दिल्ली ब्लास्ट को आतंकी हमला करार देने में क्यों हुई देरी, मोदी सरकार से की यह मांग CCTV में क्या आया सामने इधर दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए विस्फोट का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उस दिन मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर नबी को बदरपुर बॉर्डर टोल प्लाजा से दिल्ली में प्रवेश करते हुए और बाद में रामलीला मैदान के नजदीक एक मस्जिद के पास टहलते हुए देखा जा सकता है। बदरपुर टोल प्लाजा के फुटेज में उमर को विस्फोट के दिन 10 नवंबर को एक सफेद हुंदै आई20 कार चलाते हुए और सुबह 8.02 बजे टोल गेट पर रुकते हुए देखा जा सकता है। कार कुछ देर के लिए रुकती है व उमर नकदी निकालता है और आगे बढ़ने से पहले उसे टोल ऑपरेटर को सौंप देता है। Edited by : Sudhir Sharma
भाजपा कार्यकर्ता सजग रहकर एसआईआर में अपनी भूमिका निभाए : राज्यमंत्री देवासी
सबगुरु न्यूज- सिरोही। भारतीय जनता पार्टी जिला सिरोही की ओर से मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सिरोही-शिवगंज विधानसभा व पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा स्तरीय संयुक्त कार्यशाला हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने इसकी अध्यक्षता की। पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित विशिष्ट अतिथि थे। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची […] The post भाजपा कार्यकर्ता सजग रहकर एसआईआर में अपनी भूमिका निभाए : राज्यमंत्री देवासी appeared first on Sabguru News .
आज एस. एम. जोशी जी की 121 वी जयंती पर विनम्र अभिवादन.
12 नवम्बर 1904 के दिन पुणे जिलेके जुन्नर नामके तहसील की जगह पिताजी की नौकरी के कारण जन्म हुआ . मुल परिवार कोंकण के गोलप नामके जगह से अन्य कोंकण के लोगों कोंकण का सौदर्य कितना भी सुंदर दिखता हो. लेकिन किसी भी इन्सान के जीने के लिए कोंकण की जमीन और प्रकृति पर्याप्त नहीं […]
दिल्ली कार बम विस्फोट की जांच में सीबीआई और ई़डी भी शामिल
नई दिल्ली। दिल्ली कार बम विस्फोट मामले की जांच का दायरा बढ़ गया है और अब सरकारी सूत्रों ने संकेत दिया है कि वित्तीय और मनी लॉंड्रिंग के मामले की जांच के लिए संघीय जांच एजेंसियों, सीबीआई और ईडी, को भी इसमें शामिल किया गया है। गुरुवार को एनआईए, हरियाणा पुलिस, दिल्ली पुलिस, जे एंड […] The post दिल्ली कार बम विस्फोट की जांच में सीबीआई और ई़डी भी शामिल appeared first on Sabguru News .
दिया कुमारी ने स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेने का किया आह्वान
जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा है कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने के अवसर मिल रहे हैं। दिया कुमारी गुरुवार को यहां राजपार्क स्थित भाटिया भवन में […] The post दिया कुमारी ने स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेने का किया आह्वान appeared first on Sabguru News .
कर्नाटक हाईकोर्ट ने येदियुरप्पा के खिलाफ पोक्सो मामला रद्द करने से किया इनकार
बेंगलूरु। कर्नाटक हाईकोर्ट ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामला रद्द करने से इनकार कर दिया। हालांकि अदालत ने उन्हें मुकदमे के दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट मांगने की स्वतंत्रता दी जब तक कि उनकी उपस्थिति आवश्यक न हो। न्यायमूर्ति एमआई अरुण ने विशेष अदालत के 28 […] The post कर्नाटक हाईकोर्ट ने येदियुरप्पा के खिलाफ पोक्सो मामला रद्द करने से किया इनकार appeared first on Sabguru News .
जिला भाजपा में छाया पिण्डवाडा-आबू विधानसभा का खौफ!
सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिला भाजपा अब पिण्डवाडा के नाम का खौफ छा गया है। ये चर्चा भाजपा में ही आम हो गई है। संगठन में इसकी जो वजह बताई जा रही है वो वाजिब भी है। सिरोही जिले में भाजपा में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के लिए बूथ लेवल प्राधिकारी की कार्यशाला की […] The post जिला भाजपा में छाया पिण्डवाडा-आबू विधानसभा का खौफ! appeared first on Sabguru News .
इंडियन बैंक का प्रदर्शन और वैश्विक एसएमई बैंकिंग ट्रेंड
घरेलू बैंकिंग क्षेत्र में, इंडियन बैंक के शेयरों में आज के कारोबार के दौरान मामूली...
अल-फलाह विश्वविद्यालय के तार दिल्ली विस्फोट से भी जुड़े
फरीदाबाद/बेंगलूरु। हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय प्रशासनिक और आपराधिक दोनों ही जांच के घेरे में आ गया है। उसे एक ओर जहां राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) ने भ्रामक मान्यता दावों के लिए दोषी ठहराया है, वहीं दूसरी तरफ वह 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास विस्फोट की जांच के […] The post अल-फलाह विश्वविद्यालय के तार दिल्ली विस्फोट से भी जुड़े appeared first on Sabguru News .
हैदराबाद में जाली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने जाली मुद्रा का कारोबार करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से पांच सौ रुपए के कई नकली नोट बरामद किये जिनका कुल मूल्य लगभग 4.75 लाख रुपए है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि मेहदीपटनम पुलिस और पुलिस आयुक्त के टास्क फोर्स (दक्षिण पश्चिम क्षेत्र) ने एक […] The post हैदराबाद में जाली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ appeared first on Sabguru News .
छत्तीसगढ आबकारी घोटाला : ईडी ने की चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित आबकारी घोटाले की जांच के दायरे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की करीब 61.20 करोड़ रुपए की संपत्तियाें को कुर्क किया हैं। ईडी ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की है। कुर्क की […] The post छत्तीसगढ आबकारी घोटाला : ईडी ने की चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क appeared first on Sabguru News .
अजमेर में दिनदहाड़े शातिर चोर ने स्कूटी की डिग्गी से उड़ाई लाखों की नकदी
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में गुरुवार को शातिर चोरों ने एक स्कूटी से लाखों रुपए की नकदी पार कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि व्यापारी टेक चंद अपनी स्कूटी लेकर कैसरगंज गोल सर्किल के बाजार पहुंचा था। माल खरीदने के लिए साथ लाई लाखों की नकदी उसने स्कूटी की […] The post अजमेर में दिनदहाड़े शातिर चोर ने स्कूटी की डिग्गी से उड़ाई लाखों की नकदी appeared first on Sabguru News .
क्या है उदयपुर के एकलिंगजी मंदिर का इतिहास? जानिए 8वीं सदी से अब तक की ऐतिहासिक यात्रा
उदयपुर के कैलाशपुरी गांव में स्थित ऐतिहासिक एकलिंगजी मंदिर मेवाड़ के कुलदेवता का मुख्य केंद्र है। 8वीं सदी में बप्पा रावल ने स्थापित इस मंदिर का पुनर्निर्माण हामिर सिंह, राणा कुम्भा और राणा रायमल ने कराया। यह मंदिर धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है।
DNA परीक्षण से डॉ. उमर नबी के विस्फोटक वाली कार में होने की पुष्टि
नई दिल्ली। डीएनए परीक्षण से पुष्टि हो गई है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जिस कार में विस्फोट में हुआ था उसे डॉ. उमर नबी ही चला रहा था क्याेंकि उसके स्टीयरिंग व्हील में मिले पैर के हिस्से और नबी की मां के डीएनए नमूने आपस में मिल रहे हैं। दिल्ली पुलिस के […] The post DNA परीक्षण से डॉ. उमर नबी के विस्फोटक वाली कार में होने की पुष्टि appeared first on Sabguru News .
CM योगी के सख्त निर्देशों का असर, यूपी में पराली जलाने की घटनाओं में कमी
Chief Minister Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों और सतत मॉनिटरिंग के परिणामस्वरूप यूपी में पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। राज्य सरकार के सक्रिय प्रयासों से अब किसान फसल अवशेष प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों की ओर अग्रसर हो रहे हैं। कम हुई पराली जलाने की घटनाएं : मथुरा, पीलीभीत, सहारनपुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, कौशांबी, एटा, हरदोई, जालौन, फतेहपुर, महराजगंज, कानपुर देहात, झांसी, मैनपुरी, बहराइच, इटावा, गोरखपुर, अलीगढ़, उन्नाव और सीतापुर जैसे कुल 20 जनपदों में पराली जलाने की घटनाओं में स्पष्ट कमी दर्ज की गई है। इसमें भी एटा, कौशांबी, सीतापुर और उन्नाव जैसे जनपदों में सबसे कम पराली जलाने की घटनाएं हुई हैं। यह स्थिति बताती है कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों का जमीनी असर दिखाई देने लगा है। सेटेलाइट से की जा रही निगरानी : सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को निर्देशित किया था कि पराली जलाने की घटनाओं की सेटेलाइट से निगरानी की जाए। साथ ही किसानों को वैकल्पिक उपायों के प्रति जागरूक किया जाए। प्रशासन द्वारा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों, कंपोस्टिंग तकनीक और बायो-डीकंपोजर के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जुर्माने और जिम्मेदारी की सख्त व्यवस्था : राज्य सरकार ने पराली जलाने वालों के खिलाफ पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति शुल्क तय किया है। इसके अनुसार, दो एकड़ से कम क्षेत्र पर ₹2,500, दो से पांच एकड़ तक ₹5,000, पांच एकड़ से अधिक पर ₹15,000 क्षतिपूर्ति शुल्क लगेगा। साथ ही प्रत्येक 50 से 100 किसानों पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है, जो अपने क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करेंगे। Edited by: Vrijendra Singh Jhala
अजमेर : शॉर्ट सर्किट से धधका कबाड़ का गोदाम, लाखों का नुकसान
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। अग्निशमन अधिकारी आरपी फुलवारी ने गुरुवार को बताया कि मुताबिक कबाड़ के इस गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। उन्होंने बताया कि […] The post अजमेर : शॉर्ट सर्किट से धधका कबाड़ का गोदाम, लाखों का नुकसान appeared first on Sabguru News .
काशीपुर की यह छापेमारी उत्तराखंड में टैक्स चोरी के खिलाफ चल रही बड़ी मुहिम का हिस्सा मानी जा रही है। यह कार्रवाई न केवल आर्थिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त कदम है।
कोटा के विकास को मिलेगा नया आयाम: विधायक संदीप शर्मा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से विस्तृत चर्चा
विधायक संदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर कोटा के विकास पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, भगवान मथुराधीश जी मंदिर कॉरिडोर सहित बजट घोषणाओं की प्रगति पर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि कोटा की अर्थव्यवस्था को पर्यटन और उद्योगों से नई दिशा मिलेगी।
योगी सरकार ने वंदना को दिलाई थी ट्रेनिंग, अब IITF में सॉफ्ट टॉयज की लगाएंगी प्रदर्शनी
Chief Minister Yogi Adityanath: प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन और उत्साहवर्धन ने उत्तर प्रदेश सहित देशभर के बहुत सारे उद्यमियों को आत्मनिर्भरता का रास्ता दिखाने के साथ ही उनके सपनों को भी पंख लगाया है। झांसी की वंदना चौधरी भी इसकी एक मिसाल हैं। वंदना ने ओडीओपी के तहत चार साल पहले प्रशिक्षण लेकर सॉफ्ट टॉयज का काम शुरू किया था। देश के कई शहरों में अपने ओडीओपी उत्पाद को प्रदर्शित कर चुकी वंदना अब 14 नवंबर से नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होने जा रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगी। वंदना के अलावा झांसी का प्रतिष्ठित वैद्यनाथ समूह और महाविद्या ई कॉमर्स भी इस ट्रेड फेयर में हिस्सा लेगा। आर्थिक और समाजिक रूप से वंचित तबके से ताल्लुक रखने वाली वंदना चौधरी ने 2021 में ओडीओपी के अंतर्गत उद्योग विभाग के माध्यम से सॉफ्ट टॉयज बनाने का प्रशिक्षण हासिल किया। वंदना को इस प्रशिक्षण के बाद एक सिलाई मशीन निःशुल्क प्रदान की गयी। इसके बाद वंदना ने सॉफ्ट टॉयज बनाने और बेचने का काम शुरू किया, जिससे आजीविका की स्थिति बेहतर हुई। प्रयागराज, हरिद्वार सहित कई स्थानों पर आयोजित प्रदर्शनी में वंदना ने अपने द्वारा बनाए गए सॉफ्ट टॉयज का प्रदर्शन किया। वंदना अब अपने सॉफ्ट टॉयज को इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) में प्रदर्शित करने जा रही हैं। झांसी से वंदना के सॉफ्ट टॉयज के अलावा अन्य उद्यमियों की भी इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भागीदारी रहेगी। आयुर्वेद के प्रतिष्ठित समूह वैद्यनाथ, शजर सिल्वर ज्वैलरी बनाने वाले महाविद्या ई-कॉमर्स की भी इस ट्रेड शो में हिस्सेदारी रहेगी। झांसी के उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने बताया कि इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में झांसी के उद्यमियों की भागीदारी रहेगी। Edited by: Vrijendra Singh Jhala
भरतपुर में सर्राफा व्यापारी पर गोलीबारी, विराेध में बाजार बंद
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम सर्राफा व्यापारी धीरज रघुवंशी के सोने-चांदी के जेवरों एवं नकदी भरे बेग को लूटने के प्रयास में लुटेरों द्वारा की गई गोलीबारी के विरोध में व्यापार संघ के आह्वान पर गुरुवार को व्यापारियों ने बाजार बंद करके महादेव चौक पर धरना शुरू किया। […] The post भरतपुर में सर्राफा व्यापारी पर गोलीबारी, विराेध में बाजार बंद appeared first on Sabguru News .
सोनभद्र में मां ने दुधमुंहे पुत्र को चूल्हे में जलाया फिर लगाई फांसी
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में एक महिला ने रात में सोते समय अपने दस माह के पुत्र को चूल्हे की आग में डालकर जला दिया और फिर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव में पतिराज की […] The post सोनभद्र में मां ने दुधमुंहे पुत्र को चूल्हे में जलाया फिर लगाई फांसी appeared first on Sabguru News .
विश्व मधुमेह दिवस 2025 की थीम “जीवन के विभिन्न चरणों में मधुमेह” के तहत सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा के विशेषज्ञ डॉ. सुरेश पाण्डेय व डॉ. विदुषी शर्मा ने बताया कि मधुमेह अब हर आयु वर्ग में तेजी से बढ़ रही है। इस रोग से अंधता का खतरा सामान्य व्यक्तियों की तुलना में 25 गुना अधिक होता है, इसलिए नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना बेहद जरूरी है।
संवेदनशील बयान के बाद सुनील सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ा
आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के विवादित बयान “बिहार को नेपाल जैसा बना देंगे” के बाद बिहार पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। डीजीपी ने बयान को भड़काऊ करार देते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
लुधियाना में आईएसआई समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश, हैंड ग्रेनेड समेत 10 अरेस्ट
लुधियाना। पंजाब में लुधियाना पुलिस आयुक्तालय ने विदेशी हैंडलरों से जुड़े 10 मुख्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर आईएसआई समर्थित ग्रेनेड हमला मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कुलदीप सिंह, शेखर सिंह और अजय सिंह उर्फ अजय के रूप में हुई है, जो सभी […] The post लुधियाना में आईएसआई समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश, हैंड ग्रेनेड समेत 10 अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
जेसीआई कोटा के इतिहास में पहली बार महिला अध्यक्ष चुनी गईं कवलीन यश मालवीया। वर्ष 2026-27 के लिए निर्विरोध चयनित होकर उन्होंने नया इतिहास रचा। मालवीया ने संस्था के सामाजिक कार्यों को नई दिशा देने और कोटा को टूरिज्म हब के रूप में वैश्विक पहचान दिलाने का संकल्प जताया।
संयमित बीयर का सेवन कैसे करेगा पाचन को बेहतरीन ? जानिए भारतीय मौसम के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प
संयमित बीयर पाचन और स्वास्थ्य में सहायक हो सकती है। भारतीय मौसम में किंगफिशर, बीरा 91, कोरोना, सिम्बा विट और हेनिकेन जैसी हल्की बीयर ताजगी और आराम देती हैं। अत्यधिक सेवन से स्वास्थ्य जोखिम बढ़ते हैं, इसलिए जिम्मेदारी और संयम आवश्यक है।
कोटा में 16 नवंबर 2025 को सीएडी ग्राउंड पर आयोजित होने जा रहा वैश्य अन्नकूट महोत्सव और वैश्य महासंगम वैश्य समाज का ऐतिहासिक संगम साबित होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे मुख्य अतिथि, 25 हजार समाजबंधुओं की भागीदारी, भजन संध्या, झांकियां और सम्मान समारोह होंगे प्रमुख आकर्षण।
भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हुए मुकुल राय की विधानसभा सदस्यता रद्द
कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय को दलबदल विरोधी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया। यह देश में ऐतिहासिक पहला मामला है जब किसी विधायक को दलबदल के आधार पर अदालत की ओर से हटाया गया है। इस […] The post भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हुए मुकुल राय की विधानसभा सदस्यता रद्द appeared first on Sabguru News .
उदयपुर में आश्रम के पास घुसा भालू, CCTV में कैद हुआ खौफनाक दृश्य; ग्रामीणों में फैली दहशत
उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र की छाली हनुमान घाटी में स्थित आश्रम में रात के समय एक जंगली भालू घुस आया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई। फुटेज राजकोट में बैठे भेरूलाल को मिली, जिन्होंने इसकी पुष्टि की। ग्रामीणों में दहशत फैल गई और वन विभाग को सूचना देकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
उदयपुर पुलिस का अनोखा संदेश: 42 थानों में 736 हेलमेट वितरित कर दिया सड़क सुरक्षा का पाठ
उदयपुर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 42 थानों में 736 हेलमेट वितरित किए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों और आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जिम्मेदार यातायात संस्कृति को प्रोत्साहित करना रहा।
डोनाल्ड ट्रम्प ने व्यय विधेयक पर किए हस्ताक्षर, 43 दिन बाद अमरीका में शटडाउन समाप्त
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अल्पकालिक व्यय विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद अमेरिका के इतिहास में सबसे लंबा समय तक चला शटडाउन समाप्त हो गया है। ट्रम्प ने बुधवार को शटडाउन को आधिकारिक रूप से समाप्त करने के लिए एक सरकारी वित्त पोषण विधेयक पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही देश भर में 43 […] The post डोनाल्ड ट्रम्प ने व्यय विधेयक पर किए हस्ताक्षर, 43 दिन बाद अमरीका में शटडाउन समाप्त appeared first on Sabguru News .
नोहर में नगर पालिका के यातायात सुधार आदेश फेल, मुख्य मार्गों पर अब भी जाम और अव्यवस्था बरकरार
नोहर में नगर पालिका द्वारा यातायात सुधार के लिए जारी आदेश धरातल पर असफल साबित हो रहे हैं। भारी और हल्के वाहनों पर रोक के बावजूद मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके।
नोहर थाना में नई जिम्मेदारी संभालते हुए सीआई अजय कुमार ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था की मजबूती और नशा मुक्ति अभियान को प्राथमिकता देने की बात कही। अजय कुमार पूर्व में गोगामेड़ी थाना प्रभारी रह चुके हैं और हाल ही में पदोन्नत हुए हैं।
फास्टैग से ‘राजमार्गयात्रा’ तक डिजिटल इंडियाने पकड़ी नई रफ्तार; अब यात्रा होगी और भी आसान
भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग अब डिजिटल और स्मार्ट अवसंरचना के प्रतीक बन गए हैं। फास्टैग, ‘राजमार्गयात्रा’ और ‘एनएचएआई वन’ ऐप के माध्यम से बाधारहित टोल संग्रह, स्मार्ट यात्रा, पर्यावरणीय संवर्धन और वास्तविक समय निगरानी संभव हो रही है, जो देश की सड़क यात्रा को सुरक्षित, कुशल और पारदर्शी बना रहे हैं।
टोंक जिले के अलीगढ़ कस्बे में स्थित राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय श्रीपुरा में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रभक्ति से भरपूर समारोह आयोजित हुआ। छात्रों व स्टाफ ने सामूहिक गायन कर स्वदेशी संकल्प पत्र की शपथ ली और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया।
शंकर लाल सैनी बने टोंक जिला समन्वयक, नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ द भारत ने सौंपी जिम्मेदारी
नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ द भारत ने अन्नपूर्णा, टोंक के वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत) शंकर लाल सैनी को टोंक जिला समन्वयक पद पर मनोनीत किया है। वे जिले में ब्लॉक स्तर पर समन्वयक टीम गठित कर डिजिटल मंच के माध्यम से सरकारी योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाएंगे।
जिला प्रमुख सरोज बंसल की अध्यक्षता में हुई टोंक जिला परिषद की बैठक में पांच साल के विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि “खुशहाल गांव-खुशहाल जिला” की भावना से मनरेगा, आवास योजना, स्वच्छता मिशन सहित कई योजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं।
'अब से कोर्ट में न आए' ; सुप्रीम कोर्ट के जज ने वरिष्ठ वकीलों को दी चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा ने वरिष्ठ वकीलों से कहा, “अभी कोर्ट न आएं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल करें।” दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए यह चेतावनी जारी की गई, और मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई से उचित कदम पर चर्चा की जाएगी।
टोंक व पीपलू खंड में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला क्षय निवारण केंद्र में सीएचओ व डॉट्स प्रोवाइडर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. हिमांशु मित्तल ने टीबी उन्मूलन की रणनीतियों, निक्षय पोषण योजना, बाल टीबी प्रबंधन व नॉट जांच तकनीकों पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम ने स्वास्थ्यकर्मियों में टीबी मुक्त पंचायत का संकल्प मजबूत किया।
द्वितीय ‘डेज़र्ट बॉल’ इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष राष्ट्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
अजमेर। बास्केटबॉल केवल स्फूर्ति, संतुलन और रणनीति का खेल नहीं है, बल्कि यह आपसी सहयोग, अनुशासन और एकजुटता की भावना को भी प्रबल करता है। खेल हमें सिखाते हैं कि किस प्रकार टीम के साथ तालमेल बनाते हुए लक्ष्य प्राप्त किया जाए। यह कहना था राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद भालेराव का जो […] The post द्वितीय ‘डेज़र्ट बॉल’ इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष राष्ट्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ appeared first on Sabguru News .
टोंक के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन नसिया, अमीरगंज में शुक्रवार को प्रथम आचार्य 108 शांतिसागर महाराज की प्रतिमा का प्रतिष्ठा समारोह आचार्य वर्धमान सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में संपन्न होगा। घटयात्रा, याग मंडल विधान, हवन और सम्मान समारोह के साथ यह आयोजन जैन समाज की आस्था और परंपरा का प्रतीक बनेगा।
टोंक में चला यातायात जागरूकता अभियान: 1400 से अधिक विद्यार्थियों को सिखाए गए सड़क सुरक्षा के नियम
टोंक जिले में पुलिस थाना मेहंदवास और यातायात शाखा टोंक ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर सेंट पॉल स्कूल, महाविद्यालय और रविन्द्र विद्यालय के 1400 से अधिक विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। अभियान के तहत बाल वाहिनियों की सुरक्षा जांच और फायर सेफ्टी जागरूकता पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
भरतपुर संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी और डीग कलेक्टर उत्सव कौशल ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए कुम्हेर, कामां और पहाड़ी के गांवों का दौरा किया। चौपालों पर मतदाताओं से संवाद कर उन्होंने मतदाता सूची में “शून्य त्रुटि और पूरी गति” सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डिजिटाइजेशन प्रक्रिया का लाइव परीक्षण भी किया गया।
HPSC Result 2025 : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जारी किए कई परीक्षाओं के रिजल्ट
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ऑफिसर, असिस्टेंट इन्वायरमेंट इंजीनियर और विभिन्न लेक्चरर पदों की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यहां जानें पूरा प्रोसेस और आगे की चयन प्रक्रिया की जानकारी।
सच की लड़ाई: CAAD (Climate Action Against Disinformation) ने झूठ के खिलाफ़ उठाई कलम
COP30 के मंच पर जब दुनिया जलवायु एक्शन की बात कर रही है, तब बेलेम की गलियों में चल रही है एक और लड़ाई — सच और झूठ की. CAAD यानी Climate Action Against Disinformation ने फेक नैरेटिव के खिलाफ़ आवाज़ उठाई है. जानिए क्यों यह मुहिम जलवायु न्याय की नई दिशा तय कर सकती है.
UPPCL ने किया ऑनलाइन बिल भुगतान प्रक्रिया और सरल, उपभोक्ताओं के लिए सुविधा में बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने ऑनलाइन बिल भुगतान प्रक्रिया को सरल और तेज़ बनाया है। अब उपभोक्ता 10-अंकीय कंज्यूमर नंबर से वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर नेट‑बैंकिंग, UPI, कार्ड या वॉलेट से बिल भर सकते हैं।
खनिज नीति में बड़ा बदलाव; कैबिनेट ने चार महत्वपूर्ण खनिजों की रॉयल्टी दरों पर लगाई मुहर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रेफाइट, सीजियम, रुबिडियम और जिरकोनियम की रॉयल्टी दरों में संशोधन को मंजूरी दी है। इस निर्णय से खनिज नीलामी को बढ़ावा मिलेगा, घरेलू उत्पादन में वृद्धि होगी और भारत की ऊर्जा व तकनीकी आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी।
डीग जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने नगर और सीकरी में औचक निरीक्षण किया। बीएलओ से संवाद कर उन्होंने गणना प्रपत्रों के ऑनलाइन अपडेट और डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। एडीएम राजकुमार कस्वा ने गुणवत्ता नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाली।
राजस्थान के सहायक कृषि अधिकारी पिंटू लाल मीणा के नवाचार और समर्पण की प्रशंसा उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव बी.एल. मीणा ने की। सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को वैज्ञानिक खेती सिखाने वाले मीणा के प्रयासों को अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है। उनके कार्यों से कृषि क्षेत्र में नई क्रांति की राह खुल रही है।
सवाई माधोपुर में अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी नजलू को एक वर्ष की सजा, अदालत ने सुनाया फैसला
सवाई माधोपुर में अवैध हथियार रखने के मामले में अदालत ने आरोपी नजलू को दोषी करार देते हुए एक वर्ष के साधारण कारावास और दो हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। थाना सूरवाल पुलिस ने 2019 में उसके कब्जे से देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए थे। यह फैसला कानून की सख्ती और न्यायिक दृढ़ता का प्रतीक है।
‘टीबी मुक्त भारत’ की ओर बड़ा कदम; ऐतिहासिक गिरावट ने तोड़े संक्रमण के पुराने रिकॉर्ड
भारत में टीबी मामलों में 21% की ऐतिहासिक गिरावट – 2015 के 237 से 2024 में 187 प्रति लाख। उपचार कवरेज 92%, सफलता दर 90%, दवा-प्रतिरोधी निदान 92%। दिसंबर 2024 अभियान से 24.5 लाख मरीजों का निदान, 8.61 लाख बिना लक्षण। निक्षय पोषण योजना से 1.37 करोड़ लाभार्थी, ₹4,406 करोड़ वितरित। 2025 टीबी मुक्त भारत लक्ष्य नजदीक।
दिल्ली बम धमाके से जुड़े अल-फलाह यूनिवर्सिटी में से 'अल-फलाह' का क्या होता है मतलब; जाने विस्तार से
दिल्ली के लाल किले धमाके में नया खुलासा — जांच में सामने आया कि फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर उमर मोहम्मद ही आतंकी साजिश का मास्टरमाइंड था। एजेंसियों ने विश्वविद्यालय के कमरे नंबर 13 में गुप्त मीटिंग का खुलासा किया। NAAC ने फर्जी मान्यता के आरोप में नोटिस जारी किया।
टोंक जिले में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला परिषद सीईओ ने कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बिरसा मुंडा के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। शोभायात्रा, प्रदर्शनी, शिविर और प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा।
“Peddi” की पैन‑इंडिया शूटिंग में बदलाव ; Red Fort ब्लास्ट के बाद शेड्यूल स्थगित
राम चरण और जाह्नवी कपूर की फिल्म “Peddi” की लाल किला शूटिंग सुरक्षा कारणों से 15‑17 नवंबर तक स्थगित कर दी गई है। निर्माता और पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है, जिससे शूटिंग में किसी प्रकार की असुविधा या जोखिम नहीं होगा।
14 November Birthday: आपको 14 नवंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!
14 November Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 14 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: Margashirsha Month 2025: आध्यात्मिक उन्नति चाहते हैं तो मार्गशीर्ष माह में करें ये 6 उपाय आपका जन्मदिन: 14 नवंबर आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23 शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50 शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052 ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे। शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल परिवार : दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। करियर: यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। कारोबार: व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru): स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख नेता। उन्हें बच्चों से अत्यधिक प्रेम था और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। बीरबल साहनी (Birbal Sahni): एक प्रसिद्ध भारतीय पुरावनस्पतिशास्त्री (Palaeobotanist) जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप के जीवाश्म पौधों का अध्ययन किया और पुरावनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आदित्य विक्रम बिड़ला (Aditya Vikram Birla): एक प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति और बिड़ला समूह के मुखिया, जिन्होंने भारत और विदेशों में बिड़ला उद्योगों के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मनोज कुमार तिवारी (Manoj Kumar Tiwari): एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो एक राजनीतिज्ञ भी हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो कभी-कभार गेंदबाजी भी करते हैं। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: Vrishchika Sankranti Remedies: करियर और सौभाग्य के लिए वृश्चिक संक्रांति के 8 श्रेष्ठ उपाय
Sensex 50 अंक टूटा; बैंकिंग और IT सेक्टर पर दबाव, विशेषज्ञों का सतर्कता संकेत
भारतीय शेयर बाजार में आज मिश्रित रुख देखा गया, Sensex लगभग 50 अंक टूटा और Nifty 25,850 के नीचे बंद हुआ। बैंकिंग और आईटी सेक्टर की कमजोरी, भारत‑US व्यापार वार्ता और विदेशी निवेशकों की हल्की बिकवाली ने निवेशकों में सतर्कता बढ़ाई।
सवाई माधोपुर वन विभाग ने झोपड़ा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 60 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। विभाग ने अवैध रूप से बोई गई सरसों की फसल हटाकर भूमि को पुनः अपने कब्जे में लिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में वन भूमि संरक्षण को लेकर सख्त संदेश गया है।
Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 14 नवंबर, 2025: शुक्रवार का पंचांग और शुभ समय
आज आपका दिन मंगलमय हो! Today Shubh Muhurat 14 November 2025: क्या आप आज कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं? या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं? ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य को सही मुहूर्त में करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 'वेबदुनिया' आपके लिए लेकर आया है 14 नवंबर, 2025 का विशेष पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त। ALSO READ: Weekly Horoscope 10-16 November 2025: नवंबर का यह सप्ताह बदलेगा 4 राशियों की किस्मत, क्या आप हैं उनमें? आइए जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है। पंचांग: 14 नवंबर, 2025, शुक्रवार आज की मुख्य जानकारी: शुभ विक्रम संवत्-2082, शक संवत्-1947, ईस्वी सन्-2025 संवत्सर नाम-सिद्धार्थ अयन-दक्षिणायण मास-मार्गशीर्ष (अगहन) पक्ष-कृष्ण ऋतु-हेमन्त वार-शुक्रवार तिथि (सूर्योदयकालीन)-दशमी नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-पूर्वाफाल्गुनी योग (सूर्योदयकालीन)-वैधृति करण (सूर्योदयकालीन)-वणिज लग्न (सूर्योदयकालीन)-तुला आज के शुभ मुहूर्त और चौघड़िया शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक राहुकाल (अशुभ समय): प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिशा शूल-वायव्य योगिनी वास-उत्तर गुरु तारा-उदित शुक्र तारा-उदित चन्द्र स्थिति-कन्या आज के विशेष उपाय: आज का मंत्र-ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:। आज का उपाय-लक्ष्मी मन्दिर में मखाने की खीर चढ़ाएं। वनस्पति तंत्र उपाय-गूलर के वृक्ष में जल चढ़ाएं। आज के व्रत, त्योहार और विशेष घटनाएं भद्रा/पं नेहरू जयंती/बाल दिवस यात्रा शकुन-शुक्रवार को मीठा दही खाकर यात्रा पर निकलें। (निवेदन: उपरोक्त विवरण पंचांग पर आधारित है। विभिन्न पंचांगों में slight changes संभव हैं।) -ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com ALSO READ: Margashirsha Month 2025: आध्यात्मिक उन्नति चाहते हैं तो मार्गशीर्ष माह में करें ये 6 उपाय
मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान में नई गति: जिले में 9 लाख से अधिक मतदाताओं तक पहुंचे गणना प्रपत्र
सवाई माधोपुर जिले में मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर-2026) में अब तक 9.26 लाख गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से समय पर प्रपत्र भरने और लोकतंत्र की मजबूती में योगदान देने की अपील की।
कौन थे बप्पा रावल? जानिए एक गौपालक से मेवाड़ साम्राज्य के स्थापना की कहानी
मेवाड़ साम्राज्य के संस्थापक कालभोज, जिन्हें बप्पा रावल के नाम से जाना जाता है, ने ईस्वी 728 में मेवाड़ की स्थापना कर अरब आक्रमणों को रोका। हरित ऋषि की प्रेरणा से उन्होंने एकलिंगजी मंदिर का निर्माण कराया। एक गौपालक से सम्राट बनने तक की उनकी यह गाथा मेवाड़ की गौरवशाली विरासत को दर्शाती है।
भाजपा नेता लखपत गुर्जर के निवास पर जनूथर मंडल की बैठक में संगठनात्मक रणनीति पर मंथन
डीग के ग्राम दिदावली में भाजपा नेता लखपत गुर्जर के निवास पर जनूथर मंडल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बूथ स्तर एजेंट नियुक्ति, एसआईआर जानकारी एवं गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के जडखोर धाम भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन सुदृढ़ीकरण पर भी मंथन हुआ।
खेत में काम करते वक्त महिला की दर्दनाक मौत, सर्पदंश बना जिंदगी का आखिरी पल
भरतपुर जिले के बयाना उपखंड के डाडा गांव में खेत में काम कर रही 19 वर्षीय नवविवाहिता राजकुमारी की सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई और पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
फिर दक्षिण अफ्रीका ए के बल्लेबाजों से पिटे भारतीय गेंदबाज, 53-5 से बनवा दिए 285 रन
INDvsSA हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए की टेस्ट टीम ने इतिहास रचते हुए भारत ए के खिलाफ 417 रन आखिरी दिन में पीछा कर लिया। वह ही लय लेकर आज दक्षिण अफ्रीका ए के बल्लेबाज राजकोट में मैदान पर उतरे और 16 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद भी भारतीय ए गेंदबाजों के सामने 9 विकेट खोकर 285 रन बना दिए। दक्षिण अफ्रीका ए टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन टीम का शीर्ष क्रम खाता खोलने में ही नाकाम दिख रहा था। 0-2, 1-3, 16-4 से मेहमान टीम जब 53 पर आधी टीम खो दी तो लगा मैच जल्दी खत्म हो जाएगा लेकिन इस बार फिर निचला क्रम सिरदर्द साबित हुआ। डियान फॉरिस्टर के 77 रन, डिलेना पॉटलिगर के 90 रन और बजोर्न फोर्टिन के तेज 59 रनों ने टीम को 285 रनों तक पहुंचा दिया। अर्शदीप ने 10 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 10 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट लिया। हर्षित राणा ने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए। नीतिश कुमार रेड्डी ने 2 ओवर में 18 रन दिए और 1 विकेट लिया।
कोचिंग छात्रा ने अनजान मरीज के लिए डोनेट की ओ नेगेटिव एसडीपी, सेवा भावना से बढ़ाया कोटा का मान
कोटा में टौंक की नीट छात्रा मोक्षिता चौधरी ने पहली बार एक अनजान मरीज के लिए ओ नेगेटिव एसडीपी डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की। वैश्य समाज और लायंस क्लब कोटा टेक्नो की पहल से हुआ यह प्रेरणादायक कार्य सेवा और संस्कार का प्रतीक बना।
प्रोजेक्ट चीता किया लागु ; बोत्सवाना से भारत पहुंचे 8 चीते, प्रकृति संरक्षण में नई उम्मीद
बोत्सवाना ने ‘प्रोजेक्ट चीता’ के अगले चरण के तहत भारत को आठ चीते सौंपे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और बोत्सवाना के राष्ट्रपति ड्यूमा गिदोन बोको ने मोकोलोडी नेचर रिजर्व में चीतों को क्वारंटाइन सेंटर में छोड़े जाने की प्रक्रिया देखी। यह कदम भारत-बोत्सवाना वन्यजीव संरक्षण सहयोग में नया अध्याय खोलता है।
बारां पुलिस ने ऑपरेशन ‘नशा-विनाश’ के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया और 184 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 37 लाख रुपये है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने तस्करी नेटवर्क की गहन जांच शुरू कर दी है।
14 नवंबर को ईडन गार्डन्स में IND vs SA टेस्ट सीरीज की शुरुआत, जहां शुभमन गिल की कप्तानी में 9 भारतीय खिलाड़ी पहली बार मैदान पर उतरेंगे। केएल राहुल-जडेजा के अनुभव के साथ युवा ब्रिगेड – जायसवाल, सुदर्शन, पंत, जुरेल – साउथ अफ्रीका को चुनौती देगी। छह साल बाद ईडन पर टेस्ट की वापसी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की राह आसान।
अंता उपचुनाव का फैसला आज: दिलों की धड़कनें तेज, कौन बनेगा जनता का सरताज?
अंता विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज घोषित होगा। भाजपा के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच कांटे की टक्कर। 80.25% मतदान के बाद दिलचस्प मुकाबले में तय होगा कि जनता ने सरकार पर भरोसा जताया या रचा नया इतिहास।
सरकार ने उठाया बड़ा कदम ; PM‑किसान योजना से हटाए गए 35 लाख किसानों के नाम
पीएम‑किसान योजना से 35.44 लाख नाम हटाए गए हैं। कृषि मंत्रालय ने कहा कि यह कदम केवल योग्य किसानों को सहायता पहुँचाने और योजना में दुरुपयोग रोकने के लिए लिया गया है।
बारां में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर के तत्वावधान में डाइट बारां द्वारा समावेशी शिक्षा अंतर्गत 10 दिवसीय मल्टी कैटेगरी टीचर ट्रेनिंग का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण में 60 शिक्षक भाग ले रहे हैं, जिन्हें विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण से जुड़ी विधियाँ सिखाई जा रही हैं।
कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केशव महाविद्यालय अटरू ने एक बार फिर अपनी विजय परंपरा दोहराते हुए शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने फाइनल में आदर्श शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय सुरोठ को 3-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी जीती, जिससे पूरे अटरू क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई।
सवाई माधोपुर जिले में “सरदार@150” पदयात्रा 16 और 17 नवम्बर को आयोजित होगी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माय भारत मंच के तहत गंगापुर सिटी और चौथ का बरवाड़ा में होने वाली इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में सरदार पटेल के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के संदेश को प्रसारित करना है।
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन 17 नवंबर से, 31 दिसंबर अंतिम तिथि
राजस्थान में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2025-26 के लिए आवेदन 17 नवंबर से प्रारंभ होंगे। सामाजिक न्याय विभाग ने पात्र विद्यार्थियों से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह योजना विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
राजस्थान सरकार ने “राजस्थान निर्यात पुरस्कार 2024-25” हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। उत्कृष्ट निर्यात प्रदर्शन करने वाले उद्यमियों को राज्यस्तरीय सम्मान मिलेगा। आवेदन 6 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक जिला उद्योग केन्द्रों में जमा कराए जा सकते हैं।
रियल एस्टेट का काले कारोबार का पर्दाफाश ; हर स्कैम में हुआ 4 लाख करोड़ का घोटाला
ईडी ने जेपी इंफ्रा एमडी मनोज गौर को 12,000 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। दिल्ली-एनसीआर में सुपरटेक, आम्रपाली, 3सी समेत 8 बिल्डर्स के प्रोजेक्ट्स अटके, 4 लाख करोड़ निवेश फंसा। आरईआरए, एनसीएलटी, एनबीसीसी और स्वामिह फंड से समाधान की कोशिशें तेज, लेकिन लाखों घर खरीदारों का सपना कब पूरा होगा?
स्टाइलिश तरीके से बनाएं सब्ज़ियों को मज़ेदार और पौष्टिक ; 5 तरीके जो आप आजमा सकते हैं..
स्वस्थ शरीर के लिए सब्जियाँ आवश्यक हैं। जानें पांच अनोखे और प्रभावी तरीके जिनसे आप इन्हें अपने आहार में शामिल कर सकते हैं, जैसे स्मूदी, ग्रिल्ड सब्जियाँ, सूप, हेल्दी स्नैक्स और रोल्स।
सवाई माधोपुर के डाइट संस्थान में “सामाजिक, भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षण (सी लर्निंग)” पर तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। 40 शिक्षकों की भागीदारी वाले इस प्रशिक्षण में करुणा, आत्म-जागरूकता और सहानुभूति पर केंद्रित गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा में संवेदनशीलता और नैतिकता की नई दिशा प्रस्तुत की गई।
रियल एस्टेट विवाद : RERA, NCLT और CDRC में आम आदमी का घर अब भी अनिश्चिती में
रियल एस्टेट में आम आदमी के घर का सपना अनिश्चिती में है। RERA, NCLT और CDRC खरीदार सुरक्षा के लिए बने हैं, लेकिन लंबित मामले, जटिल प्रक्रियाएं और प्रशासनिक चुनौतियां समाधान को धीमा कर रही हैं। जानें कैसे ये संस्थाएं और नियम घर खरीदारों के हितों को प्रभावित कर रहे हैं।
सवाई माधोपुर में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव वर्ष का जिला स्तरीय समारोह भव्य रूप से आयोजित होगा। शोभायात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रदर्शनी, लाभ संतृप्ति शिविर और राष्ट्रीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण जैसे आयोजन इस ऐतिहासिक समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे।
बोरखेड़ा व्यापार समिति का भव्य दीपावली स्नेह मिलन आज, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे मुख्य अतिथि
कोटा के बोरखेड़ा व्यापार समिति का भव्य दीपावली स्नेह मिलन आज शाम कंचन मोहन मैरिज गार्डन में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहेंगे। 150 से अधिक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
बेहद खूबसूरत होती हैं 'Northern Lights' : जानिए कैसे और कब दिखते हैं आकाश में
उत्तरी रोशनी या Aurora Borealis पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र और सूर्य से आने वाली कणों की क्रिया से बनती है। यह हरे, लाल और नीले रंगों में आकाश को सजाती है।
हीरालाल नागर तीसरी बार धरणीधर सेवा संस्थान के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, हुआ भव्य स्वागत
कोटा में धरणीधर सेवा संस्थान के अध्यक्ष पद पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर तीसरी बार निर्विरोध चुने गए। श्रीनाथपुरम स्टेडियम में रनिंग रॉक्स ग्रुप और समाजजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने उनके नेतृत्व की सराहना की और संस्था की प्रगति की कामना की।
वैश्य अन्नकूट महोत्सव को लेकर कोटा में हुई बैठक, समाज एकता और सेवा का बनेगा ऐतिहासिक संगम
कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा 16 नवम्बर को आयोजित होने वाले वैश्य अन्नकूट महोत्सव की तैयारियों को लेकर महावीर नगर थर्ड में कार्यकारिणी बैठक हुई। समाज के सभी घटकों ने मिलकर आयोजन को ऐतिहासिक, भव्य और सामाजिक मूल्यों से प्रेरित बनाने का संकल्प लिया।

12 C
