डिजिटल समाचार स्रोत

सोनीपत में चोरी केस में 2 गिरफ्तार, रिमांड पर लिए:घर से नकदी-आभूषण चुराए; गेहूं के कट्टे खाली प्लॉट में मिले

सोनीपत। थाना कुंडली पुलिस टीम ने घर से नकदी, आभूषण और अन्य सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्याम निवासी गांव गढ़ी बाला और रोबिन निवासी गांव गढ़ी बिंद्रोली, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। गांव गढ़ी बाला निवासी कपूर ने 3 नवंबर को थाना कुंडली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि तड़के करीब 3:30 बजे उनके घर में किसी के घुसने की आवाज आई। उनकी पत्नी ने आवाज लगाई तो पड़ोसी श्याम ने कहा, “ताई, मैं हूँ” और तुरंत घर से भाग गया। परिवार ने कमरे में रखी अलमारी देखी तो वह खुली मिली। जांच करने पर पता चला कि अलमारी से सोने की दो अंगूठियां, सोने के टोप्स की एक जोड़ी, सोने की बालियों की एक जोड़ी, सोने के झुमकों की एक जोड़ी, चांदी की एक अंगूठी और 40,000 रुपए नकद गायब थे। इसके अलावा घर से छह कट्टे गेहूं भी चोरी हुए थे। कपूर ने बताया कि आसपास तलाश करने पर गेहूं के कट्टे पास के खाली प्लॉटों में मिले, जो उनके ठेके से निकले हुए थे। उन्हें शक था कि चोरी में श्याम के साथ रोबिन निवासी गढ़ी बिंधरौली भी शामिल था। शिकायत के आधार पर थाना कुंडली में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान सहायक उप निरीक्षक सतपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस टीम आरोपियों से चोरी किए गए सामान की बरामदगी और वारदात में उनकी भूमिका की गहन जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:42 pm

रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बात प्यार में बदली:नाबालिग से शादी की, दो बच्चे हुए; 20 महीने बाद राजस्थान का युवक गिरफ्तार

सुल्तानपुर के कादीपुर पुलिस ने राजस्थान से एक युवक को नाबालिग से शादी करने और दो बच्चे होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया है। यह मामला रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बातचीत के बाद प्रेम प्रसंग और फिर शादी में बदलने का है। लड़की के पिता ने 29 फरवरी 2024 को कादीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 28 फरवरी 2024 की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोई थी, लेकिन 29 फरवरी की सुबह 6 बजे जब परिजन उठे तो वह कमरे में नहीं मिली। पिता ने आशंका जताई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पिता ने पुलिस को एक मोबाइल नंबर भी दिया था, जिस पर उनकी बेटी की किसी युवक से बातचीत होने की आशंका थी। एक साल पहले हुई थी शिकायत उन्होंने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर बेटी की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। लोक-लज्जा के कारण उन्होंने तुरंत थाने में सूचना नहीं दी थी। लापता लड़की की उम्र 15 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार को आरोपी फतेह सिंह (25 वर्ष) पुत्र बुधा सिंह, निवासी झूठा का बाडिया, खोखरी थाना सेनडा, जिला पाली, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने लड़की से मंदिर में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें से एक की उम्र एक साल और दूसरे की बीस दिन है। एसएचओ श्याम सुंदर ने बताया कि आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपी ने यह भी दावा किया कि लड़की के परिवार और उसके परिवार वाले इस शादी के लिए राजी थे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:42 pm

दिल्ली बम विस्फोट के बाद मुजफ्फरनगर में सुरक्षा प्लान लागू:बॉर्डर, संवेदनशील इलाकों में नियमित चेकिंग, संदिग्धों पर निगरानी

दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद मुजफ्फरनगर जिले में त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय वर्मा ने खुफिया तंत्र को सक्रिय कर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहे लोगों के सत्यापन और नई जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। जिले के बॉर्डर क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी और ग्रामीण इलाकों में नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों की पहचान के लिए पार्किंग स्थलों की भी जांच की जा रही है। पुलिस महानिदेशक की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद एसएसपी संजय वर्मा ने यह सतर्कता अभियान शुरू किया। उन्होंने खुफिया विभाग की इकाइयों के साथ समन्वय बैठक कर सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। सूत्रों के अनुसार, पूर्व में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में पकड़े गए लोगों के सत्यापन और उनकी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्धों की सूची बनाने और सूचनाएं संकलित करने को भी कहा गया है। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि दिल्ली बम विस्फोट के बाद से ही जिले भर में त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना प्रभावी है। रात से ही बॉर्डर, शहर और देहात क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग की जा रही है। जीआरपी की सहायता से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। रोडवेज बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि चेकिंग के दौरान लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। एसएसपी ने आम जनता से भी सुरक्षा चेकिंग में सहयोग करने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:42 pm

सब्जी मंडी व्यापारियों का प्रदर्शन, सड़क किनारे दुकानों का विरोध:एसडीएम व सीओ को ज्ञापन सौंपा, वैकल्पिक स्थान की मांग

देवरिया जिले के सलेमपुर में मंगलवार को सब्जी मंडी के व्यापारियों ने सड़क किनारे दुकानें लगाने वाले विक्रेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सलेमपुर और नगर पंचायत के सीईओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि संबंधित विक्रेताओं को जल्द वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाए और उनके उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगे। व्यापारियों ने बताया कि सड़क किनारे दुकानें लगने से यातायात बाधित होता है और जाम की समस्या बढ़ जाती है। पहले गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक की सड़क पर रोज सुबह सब्जी की दुकानें लगने से भारी ट्रैफिक जाम लगता था। कुछ माह पूर्व एक एम्बुलेंस जाम में फंस गई थी, जिसके कारण एक व्यक्ति को अपनी बहन को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया था। तत्कालीन एसडीएम सलेमपुर ने निर्देश जारी किए थे कि सभी सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें केवल मंडी परिसर के अंदर ही लगाएं, ताकि सड़क पर जाम न लगे। कुछ समय तक इस आदेश का पालन हुआ, लेकिन अब कुछ विक्रेता फिर से सड़क किनारे दुकानें लगाने लगे हैं। सब्जी मंडी व्यापारियों के संघ ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जानी चाहिए। व्यापारियों का कहना है कि इससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि मंडी के अंदर कारोबार करने वाले व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों ने प्रशासन से यह भी मांग की कि सड़क किनारे दुकानें लगाने वालों के लिए उचित वैकल्पिक स्थान तय किया जाए। उनका उद्देश्य है कि बाजार व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अव्यवस्था या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:42 pm

SOG ने डमी कैंडिडेट को किया अरेस्ट:एग्जाम पास करवा बनवाया था थर्ड ग्रेड टीचर, दौसा के सरकारी स्कूल में मिली थी पोस्टिंग

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम में बैठने वाले डमी कैंडिडेट को मंगलवार दोपहर अरेस्ट किया है। डमी कैंडिडेट के रूप में बैठकर एग्जाम पास कर उसने थर्ड ग्रेड टीचर बनवाया था। जिसके आधार पर फेक तरीके से बने थर्ड ग्रेड टीचर की दौसा के सरकारी स्कूल में पोस्टिंग हुई थी। एडीजी (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया- फेक तरीके से थर्ड ग्रेड टीचर बनने वाले आरोपी सचिन कुमार (22) पुत्र रामस्वरूप बघेल निवासी कोलारी धौलपुर को गुरुवार शाम अरेस्ट किया गया था। आरोपी सचिन कुमार दौसा के सिकराय में राजकीय प्राथमिक स्कूल भोंदू का पुरा गांव पंचायत नाहरखोहरा में थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर पोस्टेड था। थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन 25 फरवरी 2023 को किया गया था। उसका एग्जाम सेंटर अलवर के बुध विहार स्थित नेशनल टीटी कॉलेज फॉर गर्ल्स में आया था। 2024 में आरोपी के खिलाफ मामला किया था दर्जथर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम में आरोपी सचिन कुमार ने अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट को बैठाया। एग्जाम पास कर धोखाधड़ीपूर्वक थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर चयनित हो गया। एसओजी की ओर से वर्ष 2024 में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। जांच के बाद उसके डॉक्यूमेंट लिए गए। साइन के नमूने लेकर एफएसएल भेजे गए। परीक्षण करवाने पर रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। एसओजी टीम ने कार्रवाई कर जालसाजी से टीचर बने आरोपी सचिन कुमार को अरेस्ट किया गया था। पूछताछ कर डमी कैंडिडेट पकड़ाएसओजी की गिरफ्त में चढ़े सचिन कुमार से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने खुद की जगह पुष्पेन्द्र सिंह (22) पुत्र बनवारी लाल गुर्जर निवासी राजाखेड़ा धौलपुर के डमी कैंडिडेट के रूप में बैठना बताया। एसओजी टीम ने डमी कैंडिडेट पुष्पेन्द्र सिंह की तलाश में टीमें भेजकर दबिश दिलवाई। एसओजी टीम ने मंगलवार सुबह आरोपी डमी कैंडिडेट पुष्पेन्द्र सिंह को धर-दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने थर्ड ग्रेड एग्जाम में डमी कैंडिडेट बैठकर एग्जाम पास करवाना स्वीकार किया। एसओजी टीम गिरफ्तार आरोपी पुष्पेन्द्र से अन्य एग्जामों के बारे में कितनी बार डमी कैंडिडेट बनकर बैठने के बारे में पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:42 pm

पीने के पानी के कनेक्शन काट रहा है जलदाय विभाग:मुरलीधर व्यास कॉलोनी सहित अनेक मोहल्लों में 27 कनेक्शन काटे

बीकानेर के कई मोहल्लों में जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंच रहे और अवैध कनेक्शन काट रहे हैं। मंगलवार को विभाग ने 27 कनेक्शन काट दिए। ये सभी कनेक्शन बिना अनुमति के हुए थे। विभाग ने न सिर्फ कनेक्शन काटे बल्कि जुर्माना भी लगाया है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता खेम चंद सिंगारिया ने बताया कि सभी अधिशासी, सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं को अवैध कनेक्शन काटने एवं बकाया राजस्व की वसूली के टारगेट दिए गए हैं। इस काम में अब तेजी आ रही है। सभी अभियंता अपने क्षेत्र के सभी अवैध कनेक्शन काटेंगे जुर्माना भी वसूल करेंगे। अभियान के तहत जिले में 1 अप्रैल से अब तक 2023 अवैध जल संबंध विच्छेद किए गए। पिछले सप्ताह बीकानेर शहर के मुरलीधर व्यास कॉलॉनी, चौंखुटी मोहल्ला, सर्वोदय बस्ती, चौधरी कॉलोनी, गोपेश्वर बस्ती, लाल गुफा रोड, धोबी तलाई, रानी बाजार, जेल रोड, विनायक नगर, भीनासर आदि क्षेत्रों में 27 अवैध जल संबंध विच्छेद किए गए।उन्होंने अवैध कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी रिर्पोट दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। अवैध जल संबंध विच्छेद करते समय किसी प्रकार की सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचता है, तो उसकी भरपाई उपभोक्ता से करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने एवं जब से उक्त कनेक्शन अवैध रूप से चल रहा है, तब से लेकर वर्तमान तक की शास्ती राशि उपभोक्ता से वसूल किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। अभियान के तहत लगातार अवैध जल संबंध विच्छेद करने की कार्यवाही जारी है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:42 pm

प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़, चेन स्नेचर को गोली लगी:रानीगंज में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और चेन स्नेचिंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश गुलजार के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश तबरेज पुलिस की गिरफ्त में है। ये बदमाश 7 नवंबर को हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल थे। यह मुठभेड़ रानीगंज थाना क्षेत्र के चंद्री गोविंदपुर में हुई। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गुलजार को गोली लगी। घायल गुलजार को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश गुलजार ने अपने साथियों के साथ मिलकर 7 नवंबर को एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर बाजार निवासी सीमा देवी पत्नी रमाकांत विश्वकर्मा के साथ हुई थी। सीमा देवी अपने पति रमाकांत विश्वकर्मा के साथ मां बाराही देवी धाम के दर्शन कर और अपने बेटे की शादी का कार्ड चढ़ाकर वापस लौट रही थीं। भगवतगंज बाजार पार करने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर उनके गले से चेन छीन ली। चेन खींचने के कारण सीमा देवी बाइक से गिर गईं और घायल हो गईं। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी और घायल महिला को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया था। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की थी। आज की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:41 pm

नगर निगम के सौ बड़े बकायेदारों को कुर्की वारंट जारी:स्वच्छता में लापरवाही पर एसएफआईयों से मांगा स्पष्टीकरण, निगम कराएगा पोस्टर मेकिंग वेस्ट टू वंडर प्रतियोगिता

आगरा नगर निगम प्रशासन ने बड़े गृहकर बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। गृहकर जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों को खिलाफ कुर्की वारंट जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिन संपत्ति स्वामियों या कारोबारियों ने डिमांड नोटिस मिलने के बावजूद 15 दिन के भीतर भुगतान नहीं किया है अब उनके खिलाफ वसूली की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। हरिपर्वत जोन में अब तक लगभग सौ बकायेदारों को कुर्की वारंट जारी किए जा चुके हैं। कर अधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि फिलहाल 50 हजार रुपए से अधिक के बकायेदारों को ही डिमांड नोटिस भेजे जा रहे हैं। नोटिस की अवधि पूरी होने पर कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद छोटे बकायेदारों से भी वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पट्टे की आड़ में सड़क निर्माण में बाधा नगर निगम ने तीन दिन में जमीन खाली करने का आदेश दिया नगर निगम प्रशासन द्वारा वार्ड 48 स्थित गिहारा बस्ती सुंदर पाड़ा में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन बस्ती का ही एक व्यक्ति सड़क निर्माण में अड़चन बनकर सामने आ गया है। संजय नाम का यह व्यक्ति खुद को भूमि का पट्टा धारक बताते हुए सड़क निर्माण कार्य रुकवाने की कोशिश कर रहा था। ठेकेदार द्वारा इस मामले की सूचना नगर निगम प्रशासन को दी गई, जिस पर प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर व्यक्ति से भूमि से संबंधित पट्टा या किसी भी प्रकार का स्वामित्व दस्तावेज नहीं मिला। इस पर प्रवर्तन टीम ने मौके पर ही उक्त व्यक्ति को तीन दिन के भीतर भूमि खाली करने की अंतिम चेतावनी दी। कार्रवाई में सुस्ती दिखाने वाले पांच एस एफआई से तलब हुआ स्पष्टीकरण स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन अब शहर की सुंदरता को बट्टा लगाने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती के मूड में है। सफाई व्यवस्था और प्रवर्तन अभियान को प्रभावी बनाने के लिए निगम प्रशासन ने उन अधिकारियों पर भी नजर टेढ़ी कर दी है जो अब तक कार्रवाई में सुस्ती दिखा रहे थे। यही वजह है कि प्रवर्तन कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले पांच एस.एफ.आई. (सैनिटरी फील्ड इंस्पेक्टर) से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि ऐसे अधिकारी जो दस माह में प्रवर्तन कार्रवाई के नाम पर तीस हजार रुपये से भी कम का जुर्माना वसूल पाए हैं, उनसे जवाब मांगा गया है। यह शहर की स्वच्छता के प्रति गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। 13 नवंबर को आयोजित कर रहा है पोस्टर मेकिंग और वेस्ट टू वंडर प्रतियोगिता बाल दिवस और मिशन शक्ति 5.0 के तहत नगर निगम प्रशासन द्वारा 13 नवंबर को बच्चों के लिए एक विशेष रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नगर निगम परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, वेस्ट टू वंडर और महिलाओं का स्वच्छता में योगदान विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। किसी भी स्कूल के विद्यार्थी निशुल्क पंजीकरण कर इसमें भाग ले सकते हैं।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:41 pm

मैनपुरी में हाईटेंशन लाइन से व्यक्ति झुलसा:बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर

मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में बिजली विभाग की कथित लापरवाही के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। मंगलवार को हुई इस घटना में अजय यादव नामक व्यक्ति 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। उन्हें गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, अजय यादव गांव में एक समाधि स्थल पर प्लास्टर का काम करवा रहे थे। इसी दौरान उनके सिर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन अचानक उनके संपर्क में आ गई। तेज करंट लगने से वह मौके पर ही बुरी तरह झुलस गए। अजय की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल अजय को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन लंबे समय से गांव की आबादी के बीच से गुजर रही है। जिससे लगातार खतरे की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से इस संबंध में कई बार शिकायतें की थीं। ग्रामीणों ने की थी लाइन हटाने की मांग ग्रामीणों के अनुसार, बिजली विभाग ने न तो इस लाइन को हटाया और न ही इसकी सुरक्षा के लिए कोई उचित इंतजाम किए। सैफई मेडिकल कॉलेज में मौजूद अजय के भाई विजय यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार लाइन हटाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अजय की मां ने भी पुष्टि की कि उन्होंने कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। अजय यादव की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। गांव के लोगों ने बिजली विभाग की इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए हाई टेंशन लाइन को तुरंत हटाने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:40 pm

स्ट्रीट लाइट और आवारा पशुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर:लखनऊ नगर आयुक्त ने किया जारी बोले, 24 घंटे कंट्रोल रूम नंबर पर हो सकेगी शिकायत

नगर निगम लखनऊ ने शहर की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट और आवारा पशुओं से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि अब नागरिक 24 घंटे किसी भी समय कॉल करके समस्याओं की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम के नंबर इस प्रकार हैं 9219902911, 9219902912, 9219902913, 9219902914 और टोल फ्री नंबर 1533।नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा और लापरवाही पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम की विशेष मॉनिटरिंग टीम जोनल स्तर पर सक्रिय है और नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सफाई, मार्ग प्रकाश और निराश्रित पशुओं से संबंधित शिकायतों की निरंतर समीक्षा करें। गौरव कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग दें और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दें ताकि जल्द कार्रवाई हो सके।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:39 pm

बिरसा मुंडा जयंती पर खरगोन में गौरव यात्रा शुरू:आश्रम छात्रावासों का भूमिपूजन, जिले में 4 दिन करेगी भ्रमण

खरगोन में मंगलवार को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह यात्रा जिले में चार दिनों तक भ्रमण करेगी। यात्रा का शुभारंभ दोपहर 12 बजे विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने किया। इस दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल, जनजाति विभाग के अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। खरगोन में अधीक्षक आवासगृह निर्माण के साथ-साथ आदिवासी सीनियर कन्या और सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावासों का भी भूमिपूजन किया गया। पहले दिन यात्रा खरगोन से शुरू होकर कसरावद पहुंची। इसके बाद मंडलेश्वर से होते हुए महेश्वर के लिए प्रस्थान किया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य विभिन्न आश्रम विद्यालयों और कन्या छात्रावासों का भूमिपूजन करना है। यात्रा का समापन 15 नवंबर को जिला मुख्यालय पर होगा। यात्रा के दूसरे पड़ाव में बुधवार को यह पिपल्या बुजुर्ग से शुरू होकर बड़वाह, सनावद और गोगावां होते हुए भीकनगांव पहुंचेगी। गुरुवार को यात्रा भीकनगांव, झिरन्या और बिस्टान में नगर भ्रमण और भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके बाद रात्रि प्रवास भगवानपुरा में होगा। अंतिम पड़ाव में शुक्रवार को यात्रा भगवानपुरा और सेगांव में रथयात्रा, सभा और भूमिपूजन कार्यक्रमों में शामिल होगी। इसके बाद यात्रा खरगोन वापस लौटेगी।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:39 pm

दिल्ली ब्लास्ट के बाद सीएम ने कलेक्टरों की मीटिंग बुलाई:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की

सोमवार को दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय के सिचुएशन रूम से जिला कलेक्टरों से कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली। सीएम ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। संवेदनशील और भीड़ वाली जगहों की निगरानी बढ़ाएंमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सभी सार्वजनिक स्थलों, भीड़ भरे इलाकों, धार्मिक स्थलों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाई जाए। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष सावधानी बरती जाए। साथ ही यह ध्यान भी रखा जाए कि आमजन और सामान्य जीवन प्रभावित न हो। डीजीपी ने दी जानकारीबैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने सोमवार को दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद प्रदेश में किए गए सतर्कता के उपायों और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। सिचुएशन रूम में मुख्य सचिव अनुराग जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:38 pm

रेवाड़ी में झज्जर का गांजा तस्कर गिरफ्तार:छत्तीसगढ़ से लेकर आया, जयपुर में ट्रेन से उतरा, बाइक से जा रहा था, बुलेट जब्त

रेवाड़ी पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बुलेट पर सवार होकर जयपुर की तरफ से झज्जर जाते समय पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपी की पहचान झज्जर निवासी पुष्पेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 11.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने कसौला थाने में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पुष्पेंद्र यह गांजा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया था। उसका इरादा इसे झज्जर पहुंचाना था। आरोपी छत्तीसगढ़ से ट्रेन द्वारा जयपुर पहुंचा, जहां उसने पहले से खड़ी मोटरसाइकिल ली और फिर झज्जर की ओर रवाना हुआ। बुलेट रुकवा कर ली गई तलाशी रेवाड़ी सीआईए टीम गश्त पर गढ़ी बालनी फ्लाईओवर के पास थी। इसी दौरान सूचना मिली कि झज्जर के बाबरा गांव निवासी पुष्पेंद्र गांजा बेचने का काम करता है और आरोपी अपनी बुलेट पर जयपुर की तरफ से गांजा लेकर गढ़ी बालनी फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए झज्जर की ओर जाएगा। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की। कुछ देर बाद जयपुर की तरफ से एक बुलेट आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकवाकर पूछताछ की, तो चालक ने अपनी पहचान झज्जर के बाबरा गांव निवासी पुष्पेंद्र के रूप में बताई। 12वीं पास है आरोपी गांजा तस्कर पुलिस के अनुसार जब्त किए गए गांजे की बाजार कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी पुष्पेंद्र बारहवीं पास है और लंबे समय से एनडीपीएस के अवैध कारोबार में सक्रिय था। उसके खिलाफ वर्ष 2023 में ही एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि उसके भाई पर भी तीन ऐसे ही मामले दर्ज हैं। डीएसपी बावल ने बताया कि यह मामला एक लंबी सप्लाई चेन का हिस्सा प्रतीत होता है। आरोपी से गहनता से पूछताछ और आगे की जांच से पूरे गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। यह पूरी कार्रवाई हरियाणा के डीजीपी द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत एसपी रेवाड़ी आईपीएस हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर की गई। पुलिस अब इस सप्लाई चेन के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:38 pm

दिल्ली घटना के बाद सोशल मीडिया पर निगरानी:कानपुर देहात एसपी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिए कार्रवाई के निर्देश

कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने कैंप कार्यालय में क्षेत्राधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। यह बैठक जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने, दिल्ली में हुई घटना के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर केंद्रित थी। दिल्ली की घटना को देखते हुए जिले की सभी पुलिस टीमों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने को कहा गया है। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों का रोजाना भ्रमण, निरीक्षण और पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। इन स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सशक्त बनाने पर बल दिया गया। वाहनों की सघन चेकिंग, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक परिवहन तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया। एंटी-सबोटाज चेक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ संवेदनशील स्थानों की गहन चेकिंग करने के भी निर्देश दिए गए। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाने और एलआईयू को सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए। डायल 112 पीआरवी को अपने-अपने क्षेत्र और संवेदनशील स्थानों पर निरंतर भ्रमणशील रहने को कहा गया है। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही जातिगत, सांप्रदायिक, भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर तुरंत कानूनी कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पिछले माह की अपराध स्थिति की विस्तृत समीक्षा भी की गई। डकैती, लूट, चोरी, महिला अपराध और साइबर अपराध पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। पेंडिंग मामलों में विवेचनाएं जल्दी करने के साथ ही निस्तारित करने का प्रयास करे। महिला सम्बन्धी अपराध न हो इसके लिएविशेष अभियान चलाएं पॉक्सो एक्ट के तहत तुरन्त कार्रवाई और महिला हेल्पलाइन की सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया गया।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:38 pm

आंगनबाड़ी केंद्र श्योपुरा में आदिवासी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण:गोद भराई और प्रवेश उत्सव के साथ बहु-उद्देश्यीय शिविर आयोजित

डीग जिले के आंगनबाड़ी केंद्र श्योपुरा में मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर एक बहु-उद्देश्यीय स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर का आयोजन किया गया। 'जनजातीय गौरव वर्ष' के तहत आयोजित इस शिविर में आदिवासी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही गोद भराई और प्रवेश उत्सव भी मनाया गया। शिविर के दौरान, डॉ. यतेन्द्र सिंह, सीएचओ मनोज कुमार शर्मा और एएनएम सविता रानी की स्वास्थ्य टीम ने 18 आदिवासी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण परामर्श दिए गए और उनके पोषण स्तर की भी जांच की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी डीग, इंदु सक्सेना ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि 'जनजातीय गौरव वर्ष' का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदाय की समृद्ध विरासत का सम्मान करना और उन तक स्वास्थ्य एवं पोषण जैसी मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। इस आयोजन में स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों का उत्सव भी मनाया गया। केंद्र पर एक गर्भवती महिला की पारंपरिक 'गोद भराई' की रस्म संपन्न कराई गई, जिसमें उन्हें पोषण टोकरी भेंट की गई। इसके साथ ही, एक नन्हे बालक का 'प्रवेश उत्सव' मनाकर उसे आंगनबाड़ी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया। इस बहु-उद्देश्यीय कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक अपर्णा पाराशर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री सेन, सहायिका मीरा मीणा, आशा सहयोगिनी अनीता मीणा और देवेश सिंघल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी व स्थानीय महिलाएं प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:37 pm

गेहूं अनलोडिंग राशि डीलर से नहीं लेने की मांग:राशन डीलर संघ की बैठक में लिया नहीं देने का निर्णय, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

डीग में राशन डीलर एसोसिएशन राजस्थान ने मंगलवार को एक बैठक की। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राशन दुकानों पर गेहूं अनलोडिंग की राशि डीलरों द्वारा वहन नहीं करने की मांग की गई। संगठन के पदाधिकारी राकेश गिरसै ने बताया कि राशन डीलर अपनी दुकान पर गेहूं अनलोडिंग के लिए कोई राशि अपनी जेब से नहीं देंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के डोर स्टेप डिलीवरी निर्देशों के अनुसार खाद्यान्न को राशन दुकानों तक पहुंचाने और उसकी उतराई की समस्त जिम्मेदारी परिवहनकर्ता की होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में राशन डीलर को कोई अतिरिक्त राशि नहीं देनी होती है। हालांकि, पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में डीलरों से 8 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उतराई (अनलोडिंग) राशि ली जा रही है। जबकि अन्य जिलों में सरकारी निर्देशों के अनुसार ठेकेदार ही यह राशि वहन कर रहे हैं। इस अवसर पर हेमसिंह फौजदार, विजेंद्र सिंह पहलवान, रमेश जाट पहलवान कुम्हेर, संदीप सिंह, विजय सिंह, रोशन लाल गुप्ता, बच्चू सिंह शीशवारा, राजू बंसल, नारायण सिंह, राजवीर सिंह और शंकर लाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:37 pm

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली कानून व्यवस्था की समीक्षा:मंदसौर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने मंदसौर जिले की स्थिति का भी जायजा लिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से संवाद कर हालात की जानकारी ली और कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में शांति, सुरक्षा और नागरिकों की सुगमता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण, संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई और आमजन के प्रति सकारात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों को राशि वितरण की समीक्षा की। उन्होंने समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, आगामी जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी ली गई और आयोजनों को प्रभावशाली एवं जनभागीदारी से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जुड़ी गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों तक लाभ समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए। मंदसौर जिले के एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर अदिती गर्ग, एसपी विनोद कुमार मीना और एडिशनल एसपी टी.एस. बघेल उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:37 pm

बीजेपी विधायक ने सरयू नदी में छोड़ीं 2 लाख मछलियां:प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत हुआ रिवर रैंचिंग कार्यक्रम

मऊ जिले के दोहरीघाट क्षेत्र स्थित जानकी घाट पर मंगलवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत रिवर रैंचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मधुबन से भाजपा विधायक रामविलास चौहान और सहायक निदेशक मत्स्य विनोद कुमार वर्मा ने सरयू नदी में दो लाख मछली के बच्चे छोड़े। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड (एनएफडीबी) हैदराबाद के सहयोग से संपन्न हुआ। विधायक रामविलास चौहान ने इस अवसर पर बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जिले में मत्स्य उत्पादन को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि रिवर रैंचिंग पहल से नदियों में मछलियों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय मत्स्यपालकों की आय में भी इजाफा होगा। सहायक निदेशक मत्स्य विनोद कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा की सहायक नदी सरयू में छोड़ी गई इन दो लाख मछलियों में भारतीय प्रमुख कार्प (आईएमसी) प्रजाति की रोहू, कतला और नयन मछलियां शामिल हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारतीय मछली प्रजातियों का संरक्षण और उनका पुनर्स्थापन करना है। उन्होंने यह भी बताया कि मछलियां नदी की जैविक गतिविधियों को संतुलित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इससे जल की गुणवत्ता बनी रहती है और प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र स्वस्थ रहता है। इसी अवसर पर जिला सहायक निदेशक मत्स्य मऊ डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की। इनमें किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय मत्स्य विकास कार्यक्रम, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना और जलीय पशु रोगों के राष्ट्रीय निगरानी कार्यक्रम प्रमुख थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक कैश अहमद, मत्स्य निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा, मत्स्य विकास अधिकारी विनय गौतम, वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक दिनेश गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:37 pm

टैक्स चोरी में अकाउंटेंट के खिलाफ 299 पेज की चार्जशीट:7.18 करोड़ की DGGI ने पकड़ी थी टैक्स चोरी, कोर्ट ने मुकदमा चलाने के दिए आदेश

डायरेक्टर जनरल जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) ने स्पेशल सीजेएम कुमुदलता त्रिपाठी की कोर्ट में 7.18 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी में अकाउंटेंट के खिलाफ 299 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। कोर्ट ने चार्जशीट को संज्ञान में लेकर मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी। 13 सितंबर को टीम ने किया था गिरफ्तार विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने बताया कि डीजीजीआई की टीम ने हरियाणा निवासी तुसाल रहेजा को 13 सितंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया था। गिरफ्तारी के समय तुसाल रहेजा ने फर्जी बिलों के जरिए 5.90 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की थी। साथ ही 8 बोगस कंपनियों के नाम फर्जी आईटीसी क्लेम करके रकम तुसाल ने ली थी। जांच के दौरान पाया गया कि उसने 7.18 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई मामले के विवेचक सुबोध सिंह श्रीनेत ने मंगलवार को उसके खिलाफ स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। सुनवाई के दौरान तुसाल रहेजा की जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। कोर्ट ने चार्जशीट को संज्ञान में लेते हुए विशेष अभियोजक से चार्जशीट की नकल आरोपी को देने के निर्देश दिए। डीजीजीआई की टीम ने गुरुद्वारा सेक्टर सोनीपत दिल्ली रोड हरियाणा निवासी सीए लोकेश हसीजा और हरियाणा निवासी एडवोकेट अमन जिंदल को भी टैक्स चोरी में गिरफ्तार किया था, लेकिन अब तक दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:37 pm

तंबाकू नियंत्रण टीम ने 6 दुकानों पर लगाया जुर्माना:बागपत में कॉलेज के पास धूम्रपान सामग्री बेचने पर कार्रवाई

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बागपत में कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. रोबिन चौधरी के नेतृत्व में टीम ने बड़ौत के दिगंबर जैन इंटर/डिग्री कॉलेज के पास दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान धूम्रपान से संबंधित सामग्री बेचने वाली 6 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई धारा 6A के तहत की गई। टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में धूम्रपान सामग्री पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम में मनीष कुशवाहा, विनीत कुमार और हरेंद्र सिंह भी शामिल थे। तंबाकू नियंत्रण टीम बागपत जनपद में लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही, युवाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। आज भी टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने दुकानदारों को प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री न करने के सख्त निर्देश दिए। चेतावनी दी गई कि उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से चले गए। नोडल अधिकारी डॉ. रोबिन चौधरी ने बताया कि टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दोहराया कि प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:36 pm

फौजी चाचा ने भतीजी से किया बलात्कार:अदालत ने दोषी को 17 साल कैद, ₹14 हजार जुर्माने की सजा सुनाई

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक अपर सत्र न्यायाधीश (FTC-1) अशोक कुमार (12th) की अदालत ने घर में घुसकर अपनी भतीजी से रिवॉल्वर की नोक पर बलात्कार करने के मामले में आरोपी चाचा को दोषी ठहराया है। अदालत ने दोषी को 10 वर्ष के कठोर कारावास सहित कुल 17 साल की सजा सुनाई है। इसके अतिरिक्त, आरोपी पर 14,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह मामला चांदपुर थाना क्षेत्र का है। अभियोजन पक्ष का संचालन कर रहे सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता का निधन हो चुका था। उसकी मां गांव के एक विद्यालय में मिड-डे-मील (MDM) रसोइया का काम करती थी और घर पर सिलाई करके परिवार का भरण-पोषण करती थी। पीड़िता के बयान के अनुसार, यह घटना अक्टूबर 2018 में नवरात्रि के दौरान हुई थी। पीड़िता घर पर अकेली थी, तभी सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच पड़ोस में रहने वाला उसका पारिवारिक चाचा रामकिशन पुत्र मेवा लाल, जो एक सैनिक था और अपने पास राइफल व रिवॉल्वर रखता था, उसके घर में घुस गया। अभियुक्त ने पीड़िता पर बुरी नीयत से उसके सीने पर रिवॉल्वर लगा दी और उसे जबरदस्ती जमीन पर पटक कर उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद, अभियुक्त ने पीड़िता को गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे और उसके परिवार को गोली मार देगा। इस धमकी से पीड़िता और उसकी मां बुरी तरह डर गए, जिसके कारण उन्होंने तुरंत कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। इस स्थिति का फायदा उठाकर अभियुक्त रामकिशन पीड़िता के साथ लगातार जबरदस्ती बलात्कार करता रहा। चाचा की इन हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने आखिरकार 14 जून 2019 को शाम 6 बजे चांदपुर थाने में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, और वह तभी से कारागार में था। मुकदमे की सुनवाई के दौरान, अभियोजन पक्ष की ओर से पीड़िता सहित कुल 9 गवाह न्यायालय के समक्ष पेश किए गए।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:35 pm

दिल्ली विस्फोट के बाद नेपाल सीमा पर सुरक्षा सख्त:बलरामपुर के कोयलाबास चौकी पर प्रशासन की कड़ी निगरानी

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए कार विस्फोट की घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट घोषित करते हुए आवागमन पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। बलरामपुर की कोयलाबास सीमा चौकी पर एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी से जांच अभियान चला रहे हैं। सीमा पार करने वाले प्रत्येक व्यक्ति, वाहन और माल की गहन तलाशी ली जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों या अवैध वस्तुओं का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वाड और अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। यह कार्रवाई एसएसबी की 9वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोरंजन पांडे के निर्देशन में की जा रही है। वहीं, कोयलाबास कंपनी के प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में जवान लगातार सीमा पर चौकसी बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रखा गया है और प्रत्येक वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। विशेष रूप से नेपाल से आने वाले यात्रियों के दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस या एसएसबी को दें।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:35 pm

बड़वानी में जनजातीय गौरव रथ यात्रा शुरू:15 नवंबर तक जिलेभर में करेगी भ्रमण, सुमेरसिंह सोलंकी ने आदिवासी लोकनृत्य किया

बड़वानी में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय जनजातीय गौरव रथ यात्रा का शुभारंभ मंगलवार दोपहर ग्राम बरुफाटक से किया गया। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी ने क्रांतिकारी टंट्या मामा भील की प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर आदिवासी लोकनृत्य दल के साथ यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा 11 से 15 नवंबर तक जिले की चारों विधानसभाओं में भ्रमण करेगी। जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि रथ यात्रा से पहले ग्राम बरुफाटक में पंचायत परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान डॉ. सोलंकी ने ग्राम बरुफाटक में स्थापित टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर टीनशेड बनाने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। सांसद बोले- बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर किया सांसद ने अपनी संस्कृति, परंपरा और सभ्यता को सहेज कर रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि जो मनुष्य अपने देश, सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा करते हुए सब कुछ न्योछावर कर देते हैं वे भगवान से कम नहीं होते। बिरसा मुंडा ने मात्र 25 वर्ष की आयु में अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर किया और सैकड़ों वनवासी परिवारों की धर्म वापसी करवाई। भगवान बिरसा मुंडा ने कहा था कि जो अपनी संस्कृति, परंपरा और सभ्यता को छोड़ देता है, उसका अस्तित्व नहीं बचता। अतः हमें अपनी संस्कृति और परिवेश को सहेज कर रखना चाहिए और समाज को एकजुट करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रदेश सरकार ने उन जनजातीय आदिवासी समाज के क्रांतिकारियों को सम्मान देने का काम किया है, जिन्होंने देश के लिए शहादत दी। यह सम्मान आज जनजातीय गौरव दिवस और रथ यात्रा के रूप में हमारे बीच मौजूद है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:34 pm

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी भोपाल से गिरफ्तार:मुंगेली पुलिस ने शादी का झांसा देकर भगाने वाले को MP से पकड़ा,न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

मुंगेली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी उमेश उर्फ विक्की राय (19) पर एक 16 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण करने का आरोप है। उसे 10 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की बरामदगी और महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के लिए ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंगेली थाना में 29 अक्टूबर 2025 को एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि 26 अक्टूबर को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया था। भोपाल के अवधपुरी से बरामद किया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर अपहृत बालिका और आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान साइबर सेल की तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को भोपाल, मध्य प्रदेश रवाना किया गया। 8 नवंबर को अपहृत बालिका को भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित रॉयल क्रिस्टल कॉलोनी की एक झोपड़ी से बरामद किया गया। इन धाराओं के तहत कार्रवाई पुलिस ने आरोपी उमेश उर्फ विक्की राय को भी गिरफ्तार कर लिया, जो नवागांव घुठेरा, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली का निवासी है। पीड़िता के बयान और डॉक्टरी परीक्षण में लगातार दैहिक शोषण करने की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 87, 64(1), 64(2)(ड) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़ी गईं। आरोपी उमेश उर्फ विक्की राय को विधिवत गिरफ्तार कर 10 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:34 pm

अयोध्या पुलिस ने चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया:6 गिरफ्तार, 60 हजार रुपये; 5 मोबाइल और ई-रिक्शा बरामद

अयोध्या पुलिस ने रूदौली सट्टी बाजार में सक्रिय एक चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 60,370 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और महिलाओं व बालकों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम ने बताया कि पुलिस टीम ने इस गिरोह को गोगाँवा रेलवे क्रॉसिंग के पास से सुबह 11:40 बजे गिरफ्तार किया। यह गिरोह सट्टी बाजार में महिलाओं से टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक ई-रिक्शा, एक आधार कार्ड, चोरी के 60,370 रुपये नकद और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नादिरा 35 वर्ष, पत्नी अनवर, निवासी कस्बा गुन्नौर, थाना गुन्नौर, जनपद संभल, नाज़मीन 39 वर्ष, पत्नी अकबर, निवासी शिवर्ली किच्छा, थाना पूलभटरा, जनपद रुद्रपुर, उत्तराखंड, शहनाज़ 36 वर्ष, पत्नी गुड्डू, निवासी रमजान नगर सेक्टर 5, टेलीबाग, थाना पीजीआई, लखनऊ, समरीन 32 वर्ष, पत्नी तौफीक, निवासी रमजान नगर सेक्टर 5, टेलीबाग, थाना पीजीआई, लखनऊ, नुसरत 40 वर्ष, पत्नी चांद, निवासी रमजान नगर सेक्टर 5, टेलीबाग, थाना पीजीआई, लखनऊ और सैफुद्दीन 46 वर्ष, पुत्र अजीमुल्लाह, निवासी वृंदावन योजना सेक्टर 5, मकान नंबर 7/31, थाना पीजीआई, जनपद लखनऊ के रूप में हुई है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, निरीक्षक शत्रुघ्न यादव, चौकी प्रभारी किला युवराज सिंह, चौकी प्रभारी भेलसर मनीष चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक गजेंद्र कुमार, महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा सिंह, महिला उपनिरीक्षक स्तुति गुप्ता और कांस्टेबल अमन कुमार शामिल थे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:33 pm

राजस्थान के आयुर्वेद चिकित्सकों को हाईकोर्ट से राहत:नियुक्ति की पहली तिथि से ही माना जाएगा नियमित, सरकार की अपीलें खारिज

राजस्थान में साल 1990 से 1993 के बीच अस्थायी/तात्कालिक आधार पर नियुक्त आयुर्वेद चिकित्सकों को उनकी प्रारंभिक नियुक्ति की तिथि से ही नियमित माना जाएगा। जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी और जस्टिस संदीप तनेजा की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार की अपीलों को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा- समान परिस्थितियों में यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सकों को नियुक्ति की पहली तारीख से नियमित माना गया है। इसलिए आयुर्वेद चिकित्सकों को इससे वंचित रखना समानता के अधिकार का उल्लंघन है। कोर्ट ने कहा- सरकार का रिकवरी आदेश भेदभावपूर्ण और मनमाना है। ऐसे में एकलपीठ का इस आदेश को रद्द करने का फैसला सही है। सरकार ने एकलपीठ के आदेश के खिलाफ खंडपीठ में अपील की थी। सरकार ने निकाली थी रिकवरी वकील तनवीर अहमद ने बताया- खंडपीठ के इस आदेश से प्रदेश के करीब 450 आयुर्वेद चिकित्सकों को राहत मिली है। उन्होंने बताया- नियुक्ति के बाद से ही आयुर्वेद चिकित्सकों को सभी परिलाभ मिल रहे थे। इसी बीच साल 2007 में सरकार ने इन चिकित्सकों को नियमिति करने के आदेश जारी किए। वहीं, साल 2020 में रिकवरी आदेश निकालते हुए कहा- आयुर्वेद चिकित्सकों के रेगुलाइजेशन के आदेश साल 2007 में किए गए थे। ऐसे में इन चिकित्सकों को नियुक्ति की पहली तारीख से दिए गए परिलाभों की रिकवरी की जाएगी। राज्य पर वित्तीय भार पड़ेगावहीं, सरकार की ओर से बहस करते हुए कहा गया कि इन चिकित्सकों की नियुक्ति अस्थायी अथवा तात्कालिक आधार पर हुई थी। इन्हें नियमित रूप से चयनित नहीं किया गया था। इसलिए एसीपी व पेंशन लाभ केवल नियमितीकरण की तिथि से ही देय होने चाहिए। अगर प्रथम नियुक्ति तिथि से लाभ दिया जाता है तो राज्य पर वित्तीय भार पड़ेगा। लेकिन अदालत ने सरकार की इस दलील को अस्वीकार करते हुए कहा कि 1973 के राजस्थान आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और नेचुरोपैथी सेवा नियमों में साल 1996 और 2006 में किए गए संशोधनों के तहत यह स्पष्ट रूप से प्रावधान किया गया है कि ऐसे चिकित्सकों की सेवाएं उनकी पहली नियुक्ति तिथि से नियमित मानी जाएगी। अदालत ने कहा- एक बार जब नियमों के तहत नियमितीकरण प्रारंभिक तिथि से प्रभावी माना गया है तो प्रशासनिक आदेश द्वारा उसके लाभों को सीमित नहीं किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:33 pm

कौन है नोएडा निठारी कांड का हत्यारा ?:SC के आदेश के बाद ताजा हुए जख्म, 19 सालों से इंसाफ का इंतजार

निठारी कांड में अपने बच्चों की जान गंवा चुके पीड़ितों का दर्द आज भी ताजा है। निठारी कांड का शिकार हुई एक लड़की की मां सुनीता और पिता झब्बू आज भी कपड़ों पर प्रेस करने का काम करती है। मां सुनीता और पिता झब्बू लाल ने कहा कि उन्होंने न्याय की उम्मीद में 19 साल बिता दिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से भी न्याय नहीं मिला। अब भगवान पर ही भरोसा है। प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री को आगे आकर हमें न्याय दिलाना चाहिए। मोनिंदर पंढेर और सुरेंद्र कोली अगर इस नृशंस हत्याकांड के जिम्मेदार नहीं हैं तो आखिर नाले में मिलीं मानव हड्डियों का जिम्मेदार कौन है। 19 साल पहले हुई घटना याद करते हुए वह कहते हैं कि हम लोग पंढेर की कोठी के सामने कपड़े की ढुलाई और आयरन का काम कर रहे थे। तभी उनकी 10 साल की बेटी ज्योति दुपट्टे में पीको कराने दुकान से बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। जब झब्बू लाल और उनकी पत्नी बेटी को ढूंढने बाहर निकले तब डी-5 कोठी के सामने मोनिंदर पंढेर और सुरेंद्र मिल गए। उनसे जब बेटी के बारे में पूछा तब उन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया। जब इस मामले की जांच होने लगी और पुलिस ने मोनिंदर पंढेर व सुरेंद्र कोली को पकड़ लिया था। तब थाने में पंढेर व कोली ने उनके पैर पकड़ कर कहा था कि उनसे गलती हो गई। दो वर्ष पूर्व मोनिंदर को बरी कर दिया था, अब घटना के 19 साल बाद सुरेंद्र कोली को भी बरी कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी का पता लगाया जाए, आखिर उसके साथ क्या हुआ। हमें न्याय चाहिए।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:33 pm

विदिशा विधायक ने नगरपालिका में सुनी जनता की समस्याएं:पेंशन-राशन जैसी शिकायतों का मौके पर समाधान; हर मंगलवार होगी जनसुनवाई

विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय में जनसुनवाई की। इसमें बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। नगर पालिका के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। लोगों ने पानी, सफाई, पेंशन, राशन और ई-केवाईसी से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं। विधायक टंडन ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों से विधायक ने फोन पर बात कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराया। विधायक ने बताया कि जनता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। कई गरीब और मजदूर परिवार पेंशन, राशन और ई-केवाईसी जैसी जरूरी योजनाओं से वंचित हो रहे थे। इसी कारण जनसुनवाई को नियमित रूप से फिर से शुरू किया गया है। विधायक टंडन ने घोषणा की कि अब हर मंगलवार को नगर पालिका में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करना है। उन्होंने अधिकारियों को जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से सुलझाने और जनता को राहत देने में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कई नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो गया, जिससे लोगों में संतोष दिखा। विधायक टंडन ने कहा कि जनता की सुविधा और पारदर्शी प्रशासन के लिए ऐसी जन सुनवाइयां लगातार जारी रहेंगी। जनसुनवाई में सब्जी और फल विक्रेता भी पहुंचे। उन्होंने बाजार में अपने ठेले लगाने की मांग की। इस पर विधायक ने उन्हें समझाया कि जब उन्हें जगह आवंटित कर दी गई है, तो वे वहीं अपने ठेले लगाएं।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:33 pm

जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाएं : कलेक्टर अवधेश मीणा:जल शक्ति अभियान की समीक्षा में दिए निर्देश

सलूंबर जिला कलेक्टर अवधेश मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और भू-जल पुनर्भरण के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाए। कलेक्टर मीना ने 'जल महोत्सव' को जन उत्सव बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कैच द रेन-जल संचय, जन भागीदारी, जन जागरूकता की ओर थीम के तहत आगामी वर्षा ऋतु से पहले सभी जल संरचनाओं की सफाई और मरम्मत पूरी कर ली जाएं। 'वॉटरशेड महोत्सव' कार्यक्रम को 4 नवंबर से 16 दिसंबर तक 'जल महोत्सव' के रूप में मनाने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि इसमें अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने सभी विभागों को जल संरक्षण के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी योजनाओं में जल संरक्षण, पारंपरिक जल स्रोतों का पुनर्जीवन, तालाबों का गहरीकरण, नालों की सफाई और नई जल संरचनाओं का निर्माण प्राथमिकता से करे। प्रत्येक विकासखंड में निगरानी दल गठित कर अभियान की नियमित समीक्षा रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रस्तुत करने को कहा गया। जनजागरूकता पर विशेष जोर देते हुए कलेक्टर मीना ने विद्यालयों, स्व-सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों को जल संरक्षण में सक्रिय करने को कहा। उन्होंने दोहराया कि जल संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। कलेक्टर ने धीमी प्रगति वाले विभागों को चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो विभाग प्रगति के निचले पायदान पर हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारियों को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में सक्रियता और पारदर्शिता से काम करने के निर्देश दिए गए, ताकि जिले को जल संपन्न बनाने का लक्ष्य समय पर हासिल हो सके। बैठक में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता रतन सिंह भाटी, एसीईओ दिनेश चंद्र पाटीदार, कृषि विभाग के उपनिदेशक गोस मोहम्मद सहित उद्यानिकी और वन विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:32 pm

बड़ागांव में अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला:आत्महत्या की आशंका, पुलिस बोली- हर एंगल से होगी जांच

आगर मालवा जिले के बड़ागांव में मंगलवार को एक 52 वर्षीय व्यक्ति का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बड़ागांव निवासी निर्भय सिंह पिता दरियाव सिंह (52) के रूप में हुई है। उनका शव ग्राम के शांतिलाल यादव के खेत में बबूल के पेड़ से लटका मिला। शव को सबसे पहले पास के खेत मालिक जीवन यादव ने देखा, जिन्होंने तत्काल परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर नलखेड़ा थाने की बड़ागांव चौकी प्रभारी सरदारसिंह परमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। चौकी प्रभारी सरदार सिंह परमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:32 pm

बिरसा मुंडा जयंती: झाबुआ में जनजातीय गौरव रथ यात्रा शुरू:जनजातीय गौरव और एकता का होगा प्रचार, 15 को होगा समापन

झाबुआ में क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष के अवसर पर 11 से 15 नवंबर तक जिलेभर में रथ यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को झाबुआ विकासखंड में रथ यात्रा और पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन और विकासखंड स्तरीय विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा ग्राम पंचायत भीमफलिया (पिटोल बैरियर) से शुरू हुई है। यह निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार झाबुआ विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन पहुंचेगी और 15 नवंबर 2025 को ग्राम पंचायत आंबाखोदरा में समाप्त होगी। इस अवसर पर नवीन कन्या महाविद्यालयीन छात्रावास, झाबुआ की छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इस रथ यात्रा में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गई है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों में जनजातीय गौरव, एकता और जागरूकता को बढ़ावा देना है। यात्रा के दौरान जनजातीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक नेतृत्व और समन्वय करेंगे। यात्रा के रूट में आने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिवारों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, जनजातीय और धार्मिक स्थलों पर पूजन-अर्चन भी किया जाएगा। आयोजन के सुचारू संचालन के लिए जनपद और विकासखंड स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। रथ यात्रा के शुभारंभ अवसर पर बहादुरसिंह हटिला, विजय भाबर, सोमसिंह सोलंकी, सोनू रामपाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिला प्रशासन और विकासखंड स्तरीय विभागों के अधिकारियों में सहायक कलेक्टर एवं परियोजना प्रशासक आईटीडीपी झाबुआ (आईएएस) आशीष कुमार, एसडीएम झाबुआ भास्कर गाचले, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुप्रिया बिसेन, सीईओ जनपद पंचायत झाबुआ ममता मिमरोट, बीईओ झाबुआ जय वैरागी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:32 pm

12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे के बाद खुलेंगे:देवास कलेक्टर ने जारी किए आदेश; बर्फीली हवाओं से लगातार गिर रहा है तापमान

देवास जिले में लगातार गिरते तापमान को देखते हुए कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य सभी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों पर यह नियम लागू होगा। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को रोकना है। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर आया पिछले कुछ दिनों से देवास में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में और कमी आ रही है। पिछले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है। इस लगातार गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित नकारात्मक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:32 pm

मसाजिद कमेटी पर फर्जी नियुक्तियों और फंड घोटाले के आरोप:ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मसाजिद कमेटी में फर्जी नियुक्तियों, भ्रष्टाचार और इमाम-मोअज्जिनों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। कमेटी ने आरोप लगाया कि मसाजिद कमेटी और भोपाल कजियात में फर्जी गजट नोटिफिकेशन के आधार पर कई अवैध नियुक्तियां की गईं हैं, जबकि असली धार्मिक सेवकों इमाम और मोअज्जिन को आज भी 1500 से 5000 रुपए मासिक वेतन पर गुजारा करना पड़ रहा है। कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि भोपाल की मसाजिद कमेटी आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। शासन द्वारा हर साल लगभग 3 करोड़ 88 लाख रुपए का अनुदान और निकाह जैसी सेवाओं से करीब एक करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होती है, लेकिन यह राशि इमाम-मोअज्जिनों तक नहीं पहुंच रही। उल्टे, मसाजिद कमेटी के कर्मचारियों—जिनकी नियुक्तियां भी संदिग्ध हैं—को 5वें और 7वें वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। फर्जी गजट नोटिफिकेशन से भर्तीकमेटी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान, जब सरकार अल्पमत में थी, तब एक फर्जी गजट नोटिफिकेशन जारी कर कुछ पदों को नियमित कर दिया गया था। जबकि सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में यह सामने आया है कि ऐसा कोई नोटिफिकेशन शासन द्वारा विधानसभा में पारित ही नहीं हुआ था। शहर काज़ी के अधिकारों का दुरुपयोगज्ञापन में कहा गया कि भोपाल रियासत के भारत में विलय (1949) के बाद भी कजियात अब तक उसी पुराने ढर्रे पर चल रही है। भोपाल शहर काजी खुद को भोपाल, सीहोर और रायसेन का काजी बताते हैं, जो कि गलत है। दारुल कजा में अब चार काजी नियुक्त हैं, जबकि पहले केवल दो पद ही रहे हैं। इससे शासन और समुदाय दोनों के धन की बर्बादी हो रही है। तलाक मामलों की भी जांच की मांगकमेटी ने यह भी आरोप लगाया कि 2020 में उच्च न्यायालय में शपथ पत्र देने के बावजूद कज़ियात में करीब 3000 तलाक के मामले कराए गए हैं। इस पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की गई है।कमेटी ने कहा कि 1949 के मर्जर एग्रीमेंट में भोपाल, सीहोर और रायसेन की मस्जिदों के इमामों और मोअज्जिनों के आर्थिक व सामाजिक सम्मान की गारंटी दी गई थी। लेकिन आज न तो उन्हें सम्मानजनक वेतन मिल रहा है और न ही उनकी सेवाओं का मूल्यांकन हो रहा है। इसके विपरीत, फर्जी कर्मचारियों को मोटा वेतन दिया जा रहा है और शासन के फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है। आवाज उठाने वालों का ट्रांसफर ज्ञापन में यह भी कहा गया कि जो इमाम या मोअज्जिन इन अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उनका दूर-दराज के इलाकों में मनमाने तरीके से ट्रांसफर कर दिया जाता है। यह न केवल प्रशासनिक दुरुपयोग है बल्कि धार्मिक सेवकों का मानसिक शोषण भी है। पारदर्शिता और जांच की मांगकमेटी ने शासन से मांग की है कि मसाजिद कमेटी और कजियात में हो रही नियुक्तियों और फंड उपयोग की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, फर्जी कर्मचारियों की सूची सार्वजनिक की जाए और इमाम-मोअज्जिनों को न्यायसंगत वेतनमान दिया जाए। इस मौके पर संगठन के मुख्य संरक्षक शमशुल हसन, राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. दानिश खान, प्रदेश अध्यक्ष तनवीर कुरैशी, कार्यकारी अध्यक्ष शेख इस्माइल, प्रदेश प्रवक्ता आजम हफीज खान, मीडिया प्रभारी आरिफ खान और भोपाल जिला अध्यक्ष अदनान हसन मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:31 pm

खरखौदा डबल मर्डर में तीसरा आरोपी गिरफ्तार:सोनीपत पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्रैकडाउन' में पकड़ा; कोर्ट ने चार दिन के रिमांड पर भेजा

सोनीपत पुलिस ने खरखौदा में हुए पिता-पुत्र दोहरे हत्याकांड के फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 'ऑपरेशन ट्रैकडाउन' के तहत एसयूएजी यूनिट सेक्टर-7 की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनीपत के खरखौदा निवासी राहुल के रूप में हुई है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त ममता सिंह (आईपीएस, एडीजीपी) के आदेश और पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेंद्र कादयान के मार्गदर्शन में की गई। यह मामला 24 अक्टूबर 2025 का है, जब गोपालपुर निवासी बुधराम ने खरखौदा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उनके बेटे धर्मबीर और पोते मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस जांच के अनुसार, मोहित और आरोपी पक्ष के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। मोहित का नाम पहले नितिन नामक युवक की हत्या के मामले में सामने आया था, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी बढ़ गई थी। इसी रंजिश के चलते 29 अक्टूबर 2024 को भी मोहित पर गोली चलाई गई थी, जिसमें वह घायल हो गया था। उस समय दोनों पक्षों के बीच पंचायत के माध्यम से समझौता हो गया था। घटना वाले दिन धर्मबीर और मोहित सोनीपत कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे। रास्ते में थाना कलां फ्लाईओवर के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों नीचे गिर गए। इसके बाद गाड़ी से तीन युवक हथियार लेकर उतरे और नीचे गिरे धर्मबीर व मोहित पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और हमलावर वारदात के बाद हथियारों सहित फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों—खरखौदा निवासी देवराज उर्फ दीपक पुत्र प्रदीप और दिल्ली के बवाना निवासी रोहित पुत्र सुरेश—को गिरफ्तार कर लिया था। अब एसयूएजी यूनिट की टीम ने तीसरे आरोपी राहुल पुत्र अनिल को भी दबोच लिया है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:31 pm

लखनऊ में कलरफुल होंगे नगर निगम के ठेले:बांग्लादेशी और रोहंगिया के अवैध ठेलियों को रोकने के लिए नगर निगम करेगा कार्रवाई

शहर में अब कूड़ा उठाने वाले नगर निगम के ठेले रंग-बिरंगे नजर आएंगे। निगम ने तय किया है कि अपने अधिकृत ठेलों को हरे और नीले रंग से रंगा जाएगा ताकि बंग्लादेशी और रोहंगिया के प्राइवेट और अवैध ठेलों की आसानी से पहचान की जा सके। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी अपर नगर आयुक्तों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि एक महीने के भीतर करीब 10 हजार ठेलों को रंगा जाए। इस पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। हर ठेले पर रहेगा नाम नंबर हर ठेले पर जोन का नाम और नंबर लिखना भी जरूरी किया गया है।नगर निगम का कहना है कि कई जगहों पर अवैध रूप से रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए ठेले लगाकर कूड़ा उठा रहे हैं। ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है। अब यदि नगर निगम के आधिकारिक रंगों से अलग ठेले कूड़ा उठाते पाए गए, तो संबंधित जोनल अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी अवैध ठेलियों का मुद्दा उठा चुकी हैं मेयर इससे पहले मेयर सुषमा खर्कवाल ने 7 नवंबर को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर प्राइवेट ठेलों और घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मेयर ने पुलिस आयुक्त को भी इन ठेलों से जुड़े लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा है। बीजेपी से राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी बृजलाल भी लखनऊ में बांग्लादेशियों का मुद्दा उठा चुके हैं। उन्होंने मामले में नगर निगम से एक्शन की मांग की थी। ताकि कार्रवाई की जा स के।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:31 pm

खालवा कॉलेज में अव्यवस्था को लेकर छात्रों का प्रदर्शन:खंडवा में स्टाफ की कमी, किताबें नहीं; आदिवासी संगठन ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

खंडवा जिले के खालवा में स्थित शासकीय महाविद्यालय (मॉडल स्कूल) में फैली अव्यवस्थाओं से नाराज छात्र संघ और सर्व आदिवासी समाज संगठन ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। छात्र दल तहसील मुख्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कॉलेज की खराब हालत पर जोरदार नारेबाजी की। कॉलेज में शिक्षक और सुविधाओं की भारी कमी छात्रों ने शिकायत की कि कॉलेज में नियमित शिक्षकों की कमी है, प्रयोगशाला जर्जर हालत में है, पुस्तकालय में किताबें नहीं हैं और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। उनका कहना है कि इन समस्याओं के कारण पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है और कई बार मांग उठाने के बाद भी सुधार नहीं किया गया। राज्यपाल से लेकर कलेक्टर तक भेजी शिकायत छात्रों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, सहायक आयुक्त इंदौर और कलेक्टर खंडवा के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उनका कहना है कि यदि जल्द ही कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान जयस अध्यक्ष महेंद्र बढ़ई, किशोर पाटिल, कुंवरसिंह अखंडे, संतोष काजले, विशाल परते, सुभाष, गौतम, रूपेश, राहुल, पीयूष, अनिल, निशा, संदीप, सत्यम सहित कई छात्र और समाजजन मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:30 pm

हरदा के 179 वरिष्ठ नागरिक वैष्णो देवी दर्शन करने जाएंगे:मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत मुफ्त यात्रा, 30 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

हरदा जिले के 179 वरिष्ठ नागरिक मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 1 मार्च 2026 को वैष्णो देवी की यात्रा पर जाएंगे। यह यात्रा शासकीय खर्चे पर कराई जाएगी और इसमें मध्य प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक शामिल होंगे जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है तथा वे आयकर दाता नहीं हैं। संयुक्त कलेक्टर सतीश राय ने बताया कि इस यात्रा में हरदा तहसील से 44, हंडिया से 19, टिमरनी से 34, रहटगांव से 19, खिरकिया से 34 और सिराली तहसील से 29 यात्री शामिल होंगे। तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन 30 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। महिलाओं के मामले में आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट रहेगी। संयुक्त कलेक्टर राय ने सभी तहसीलदारों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यात्रा में जाने वाले प्रत्येक यात्री के दो फोटो और एक आवेदन पत्र लिया जाए। प्रत्येक आवेदन में मेडिकल जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए। शासन के निर्देशानुसार, यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन यात्रियों की उम्र 65 वर्ष से कम है, उनके साथ कोई सहायक नहीं होगा। साथ ही, यदि यात्री की आयु 60 वर्ष से कम है तो वह यात्रा के लिए पात्र नहीं होगा।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:29 pm

मऊगंज के पूर्व विधायक ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन:किसानों की समस्याओं और अन्य मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की

मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने मंगलवार शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर संजय कुमार जैन से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल के नाम एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें अक्टूबर-नवंबर 2025 में हुई असमय वर्षा से धान और अन्य फसलों को हुए भारी नुकसान के मद्देनजर किसानों के लिए तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग प्रमुख रूप से शामिल थी। ज्ञापन में किसानों से संबंधित कई प्रमुख मांगें रखी गईं। इनमें असमय वर्षा से क्षतिग्रस्त धान की खरीद और पंजीकरण के अनुसार कुल मुआवजे का 70 प्रतिशत अग्रिम भुगतान शामिल है। इसके अतिरिक्त, बोरियों या खलिहानों में रखी खराब हुई धान फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने और जिन किसानों ने फसल बीमा कराया था, उन्हें शीघ्रतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित करने की भी मांग की गई। चना, सरसों और अन्य फसलों को हुए नुकसान का भी सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की बात कही गई। बिजली से जुड़ी समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित किया गया। पूर्व विधायक ने जिले के किसानों को भेजे जा रहे त्रुटिपूर्ण बड़े बिजली बिलों की जांच कर सुधार कराने की मांग की। साथ ही, अगले सीजन की बुआई और सिंचाई के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। शहर के अंदर और बस स्टैंड के आसपास बिना मास्टर प्लान के अधिग्रहण या उजाड़े गए व्यापारियों और आम नागरिकों की दुकानों तथा घरों से संबंधित नोटिसों के विषय में भी मांग रखी गई। ज्ञापन में कहा गया कि एक समग्र मास्टर प्लान बनाकर सार्वजनिक रूप से परिचित कराए बिना कोई कार्यवाही नहीं की जाए। वार्ड संख्या 11 (घुरेहटा) में पुस्तैनी रूप से बसे हरिजन और आदिवासी समुदाय के घरों को उजाड़ने संबंधी नोटिस वापस लेने की मांग की गई। यदि विस्थापन आवश्यक है, तो उन्हें स्पष्ट आश्वासन और आवास-सहायता प्रदान करने का भी अनुरोध किया गया। पूर्व विधायक बन्ना ने कहा कि मऊगंज और रीवा जिले के किसान वर्तमान में गंभीर संकट में हैं और सरकार की ओर से त्वरित सहयोग व संवेदनशीलता की आवश्यकता है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि राज्यपाल के माध्यम से इन मांगों पर तत्काल कार्रवाई कराकर किसानों को राहत प्रदान की जाए, अन्यथा व्यापक आंदोलन की आशंका बनी रहेगी।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:29 pm

जनजातीय गौरव रथ मंडला से रवाना:बकोरी में सांसद कुलस्ते, मंडला में कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

मंडला में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस (15 नवंबर) के संबंध में जनजागरण अभियान मंगलवार को शुरू हुआ। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनजातीय गौरव दिवस का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता रथों को रवाना किया गया। इसी कड़ी में मंडला और बकोरी से जनजागरण रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। मंडला के कलेक्ट्रेट परिसर से नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह और एसडीएम सोनल सिडाम ने बिछिया क्षेत्र के रथ को हरी झंडी दिखाई। वहीं, ग्राम बकोरी में सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, विधायक चैन सिंह वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने निवास क्षेत्र के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ आगामी दिनों में गांव-गांव जाकर लोगों को जनजातीय गौरव दिवस के महत्व और भगवान बिरसा मुंडा के इतिहास में योगदान के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही, ये रथ लोगों को 15 नवंबर को होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर मंडला में विनय मिश्रा और सहायक संचालक जनजातीय कार्य रंजीत गुप्ता सहित कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बकोरी में जयदत्त झा, शैलेश मिश्रा, वंदना गुप्ता और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:28 pm

बलरामपुर में सरदार पटेल जयंती पर एकता पदयात्रा:13 नवंबर को सदर विधानसभा में जनसभा का आयोजन

बलरामपुर में देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 13 नवंबर को सदर विधानसभा क्षेत्र में 'एकता पदयात्रा' और विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को सदर विधायक पलटू राम की अध्यक्षता में विधायक कार्यालय पर एक तैयारी बैठक हुई, जिसमें पदयात्रा की रूपरेखा और जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। कार्यक्रम के सदर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर निकाली जा रही यह एकता पदयात्रा सामाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू ने जानकारी दी कि पदयात्रा बहादुरपुर स्थित पंचायत भवन से प्रारंभ होगी। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए भगवती आदर्श विद्यालय, धर्मपुर खेल मैदान तक जाएगी, जहां जनसभा के साथ इसका समापन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री राकेश सचान होंगे। सदर विधायक पलटू राम ने बताया कि एकता यात्रा में चाउरखाता, श्रीदत्तगंज, गौरा, नगर व देहात मंडलों के कार्यकर्ता, युवा, किसान और विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे। यात्रा में गाजे-बाजे के साथ बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, ब्लॉक प्रमुख गोविंद सोनकर, यात्रा संयोजक संदीप उपाध्याय, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. प्रांजल त्रिपाठी, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पांडे समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:28 pm

मेरठ CCSU में छात्र बोले लापरवाह है सुरक्षा व्यवस्था:छात्र नेताओं ने सौंपा ज्ञापन बोले- कार्रवाई नहीं तो 7 दिन बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू

मेरठ की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों ने आज 39 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति के नाम एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। जिसे कुलपति के मौजूद न होने पर कुलसचिव अनिल कुमार यादव, चीफ प्रॉक्टर वीरपाल और प्रदीप चौधरी ने लिया और छात्रों को जल्द उनकी मांगों के समाधान का आश्वासन दिया। छात्रों ने कहा कि उनकी सभी मांगें छात्र हित और विश्वविद्यालय की पारदर्शिता से जुड़ी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस निर्णय नहीं लेता, तो वे विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। कुलपति छात्रों की समस्याओं को सुनना नहीं चाहती- आदेश प्रधान एडवोकेट आदेश प्रधान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज्ञापन सौंपे जाने के तीन घंटे बाद भी कुलपति अपने कार्यालय में मौजूद नहीं रहीं। यह इस बात का संकेत है कि प्रशासन छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा। कुलपति को चाहिए कि वे छात्रों से संवाद स्थापित करें। यदि हमारी मांगों की अनदेखी हुई, तो हम शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन को तुरंत सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ानी चाहिए और वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाना चाहिए। छात्र नेता अनुज भड़ाना ने कहा कि हमारी 39 सूत्रीय मांगों में हर बिंदू छात्र जीवन की वास्तविक समस्याओं से जुड़ा है। विश्वविद्यालय में एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों को आरक्षण का लाभ सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है। विभागीय स्तर पर पारदर्शिता लाने और नियुक्तियों में आरक्षण नीति का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। फीस के नाम पर नहीं होना चाहिए शोषण- शेखर चौधरी फीस के नाम पर आर्थिक शोषण अस्वीकार्य है। विश्वविद्यालय को ऐसी नीति बनानी चाहिए जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को राहत मिल सके। इंटरनल और एक्सटर्नल परीक्षाओं में किसी भी छात्र को पेपर देने से वंचित नहीं किया जाए। हर छात्र को समान अवसर मिलना चाहिए, यह शिक्षा के अधिकार का हिस्सा है। ये रहे मौजूद इस दौरान छात्र नेताओं और प्रतिनिधियों में एडवोकेट आदेश प्रधान, रोहित राणा, आदित्य पवार, अनुज भड़ाना, शशिकांत गौतम, रविन्द्र प्रधान, राहुल वर्मा, अंकुश नागर, प्रशांत चौधरी, अनिकेत सागर, मोहित किनापुर, शेखर चौधरी, आलोक बैंसला, शिवम बालियान, मुजम्मिल, आदि गुर्जर और रविन्द्र राणा सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:27 pm

बागपत नगर पालिका ने बाजार से हटाया अतिक्रमण:ईओ के नेतृत्व में चला अभियान

बागपत। नगर पालिका परिषद की टीम ने मंगलवार को ईओ के.के. भड़ना के नेतृत्व में नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क, फुटपाथ और नालों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। ईओ के.के. भड़ना ने बताया कि लंबे समय से बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर सामान रखने और ठेलों के खड़े होने से आमजन को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। इन शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए यह कार्रवाई की है। नगर पालिका टीम ने बाजार से अवैध ठेले, टीनशेड, तख्ते और अस्थायी दुकानें हटवाईं। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ईओ भड़ना ने यह भी कहा कि नगर को स्वच्छ और सुगम यातायात वाला बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। नगर पालिका की जेसीबी मशीन का उपयोग कर अतिक्रमण हटाया गया और सड़क किनारे जमा मलबे को भी साफ कराया गया। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे बाजार में पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी। ईओ के.के. भड़ना ने बताया कि नगर के अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमण की पहचान कर इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे नगर की स्वच्छता और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:27 pm

मौसमी बीमारियों की दस्तक:मौसमी बीमारियों के चलते अस्पतालों में बढ़ी ओपीडी

मौसमी बदलाव के साथ ही जिले भर में मौसमी बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकन गुनिया और स्क्रब टायफस के साथ साथ सर्दी जुकाम के मरीजों के मामले भी जिले भर में बढ़े हैं। खींवसर, नागौर और मुंडवा में वायरल का असर इस बार अधिक बारिश होने की वजह से पानी के ठहराव से पनपे मच्छर भी इन मौसमी बीमारियों में इजाफा कर रहे हैं। जिले में नागौर, मुंडवा और खींवसर क्षेत्र में फेले वायरल में चिकनगुनिया के लक्षण मिल रहे हैं लेकिन एलाइजा जांच में चिकनगुनिया की पुष्टि नहीं हो रही है। CMHO ऑफिस के अनुसार अभी तक केवल 3 ही मामले चिकनगुनिया के आए हैं लेकिन डेंगू के 35 मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि मलेरिया के 7 और स्क्रब टायफस के 5 मामले सामने आए हैं। यह जिले के सरकारी अस्पतालों का रिकॉर्ड है जबकि निजी अस्पतालों में इनसे कई ज्यादा है। अस्पतालों में बढ़ी ओपीडी केवल जलन अस्पताल नागौर की ही देखें तो अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार सामान्य दिनों में जो ओपीडी 800 के आसपास हुआ करती थी वो अभी 1100 के आसपास प्रतिदिन हो गई है। चिकनगुनिया के लक्षण वाला वायरल CMHO डॉ जुगल सैनी खुद स्वीकार करते हैं कि चिकनगुनिया से सिमिलर वायरल क्षेत्र में चल रहा है लेकिन एलाइजा जांच में वो चिकनगुनिया नहीं आ रहा है। इस लिए उसे साधारण वायरल ही माना जा रहा है। हालांकि पीड़ित लोगों को कई सप्ताह तक शरीर में जकड़न और जॉइंट्स में पेन की शिकायत रह रही है। इस सप्ताह नहीं आए डेंगू चिकनगुनिया के मामले जिले भर के अस्पतालों में सामान्य दिनों के बजाय ओपीडी के मामले बढ़ गए हैं हालांकि सीएमएचओ जुगल किशोर सैनी के अनुसार इस सप्ताह डेंगू चिकनगुनिया का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन सामान्य वायरल के मामले लगातार आ रहे हैं।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:27 pm

21 हजार से अधिक जनजातीय महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण:बिरसा मुंडा जयंती पर स्वास्थ्य, पोषण व मातृत्व उत्सव

जनजातीय गौरव वर्ष के तहत सलूंबर जिले में मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में एक बहु-उद्देश्यीय स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के 814 आंगनवाड़ी केंद्रों पर 21,164 जनजातीय महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शिविर के दौरान महिलाओं का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, वजन और पोषण स्तर की जांच शामिल थी। महिलाओं को संतुलित आहार, स्वच्छता तथा गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तृत परामर्श भी दिया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जनजातीय गौरव वर्ष का उद्देश्य आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करना है। साथ ही, इसका लक्ष्य उन्हें स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना भी है। स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त, कार्यक्रम में जीवन के महत्वपूर्ण चरणों का भी उत्सव मनाया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की पारंपरिक 'गोद भराई' की रस्म हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर गर्भवती माताओं को पोषण किट प्रदान की गईं और उन्हें स्वस्थ मातृत्व की शुभकामनाएं दी गईं। इसी क्रम में, एक नन्हे बालक का 'प्रवेश उत्सव' भी मनाया गया। इस दौरान उसे आंगनवाड़ी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। इस कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्यकर्मी और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं। सामुदायिक सहयोग और सहभागिता का विशेष माहौल देखा गया, जिसने इसे जनजातीय गौरव वर्ष का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बना दिया।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:27 pm

सेवानिवृत्त इंजीनियरों ने पेंशन, वेतन आयोग पर उठाई आवाज:प्रयागराज डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ में नई कार्यकारिणी का गठन, शपथ ग्रहण

प्रयागराज में सेवा निवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ की प्रांतीय बैठक मंगलवार को स्थानीय सरदार पटेल संस्थान, प्रयागराज में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश भर से आए सेवानिवृत्त इंजीनियरों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल का मंडलीय अधिवेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें संगठन के आगामी दो वर्षों के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष आर.के. भाटिया ने की। इस दौरान वरिष्ठ अभियंताओं की एक गोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें सेवानिवृत्त इंजीनियरों के हितों से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। गोष्ठी में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर दिवाकर राय, महासचिव बलवंत प्रसाद, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर पी.के. मिश्रा और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष किशोर तिवारी ने सभा को संबोधित किया। वक्ताओं ने पेंशनर्स से जुड़ी समस्याओं, आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों, और इंजीनियरों की लंबित मांगों पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अशोक उपाध्याय, हरिहर सिंह, हंसराज मिश्रा, इंजीनियर शिव शंकर सिंह, नरपत सिंह चंदेल और अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने संगठन की मजबूती और सदस्यों के हित में निरंतर आवाज उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सह-संयोजक क्षमतानाथ दुबे ने बताया कि पेंशनर्स की प्रांतीय सभा आगामी 31 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश स्तर पर संगठन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक के दौरान प्रयागराज मंडल की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। चुनाव में नरपत सिंह चंदेल मंडल अध्यक्ष, आर.के. पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमर बहादुर सिंह उपाध्यक्ष, तथा हंसराज मिश्रा मंडल सचिव के पद पर चयनित हुए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा और सक्रियता से कार्य करने की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के बाद इंजीनियर पी.के. मिश्रा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संघ से जुड़े सभी सदस्य अपने अनुभवों और सुझावों से संगठन को और सशक्त बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता और संगठन की मजबूती के संकल्प के साथ हुआ।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:27 pm

शिवपुरी जनसुनवाई: बालिका को करंट, शिक्षक पर गंभीर आरोप:खिलाड़ी भी शिकायत लेकर पहुंचे; कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

शिवपुरी जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आम नागरिकों के अलावा स्कूली बच्चे, खिलाड़ी और एक घायल बालिका अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इन तीनों प्रमुख मामलों ने प्रशासन का ध्यान खींचा। जनसुनवाई में इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम अम्हारा निवासी मुन्ना आदिवासी ने अपनी नाबालिग नातिन कुमारी रूली आदिवासी के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रूली को हाईटेंशन विद्युत लाइन से करंट लगने के कारण गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उसका एक हाथ काटना पड़ा। मुन्ना आदिवासी ने कलेक्टर से बालिका का विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने और उसे शासकीय आर्थिक सहायता व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया। पिछोर तहसील के ग्राम ऊमरीकला के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय ऊमरीकला के शिक्षक किशनलाल शिवहरे के खिलाफ शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक बच्चों को मिलने वाली किताबें कबाड़ी को बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, लेकिन स्थानीय स्तर पर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसके अतिरिक्त, जिला खेल परिसर के फुटबॉल खिलाड़ी भी जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की कि खेल अधिकारी उन्हें परिसर में खेलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं और खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। खिलाड़ियों ने बताया कि वे पंजीयन शुल्क और मासिक फीस जमा करने को तैयार हैं, फिर भी उन्हें अभ्यास करने से रोका जा रहा है। खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन से खेल परिसर में खेलने की अनुमति प्रदान करने की अपील की। कलेक्टर ने मामलों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागों को इन शिकायतों की जांच कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:26 pm

औरैया में व्यक्ति ने सुसाइड किया:फंदे से लटकता शव मिला, पारिवारिक विवाद से परेशान था

कोतवाली क्षेत्र के बनारसीदास दरवाजा मोहल्ले में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू की। मृतक की पहचान नीरज (45) पुत्र श्याम सुंदर, निवासी बनारसीदास दरवाजा के रूप में हुई है। नीरज ने अपने घर के अंदर दरवाजा बंद कर पंखे के सहारे फांसी लगाई थी। घटना की जानकारी प्रखर अवस्थी पुत्र लक्ष्मीशेखर ने डायल 112 पर दी। चौकी प्रभारी निझायी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पुलिस मामले की जांच कर रही है आसपास के लोगों के अनुसार, नीरज कुछ दिन पहले अपने पैतृक गांव जगन्नाथपुर, थाना अजीतमल में अखंड रामायण और मुंडन कार्यक्रम में गए थे। वहां पारिवारिक विवाद होने के बाद से वह तनाव में रहने लगे थे। बताया गया है कि नीरज का औरैया के पैनसिया हॉस्पिटल में मानसिक बीमारी का इलाज भी चल रहा था। पुलिस ने शव की वीडियोग्राफी कराते हुए पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। घटना स्थल पर कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:25 pm

फाइनल में भोपाल ने विदिशा को 10 विकेट से हराया:जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता; भोपाल ने बिना विकेट खोए जीता मैच

सीहोर के बीएसआई मैदान पर मंगलवार को जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में भोपाल 'ए' टीम ने विदिशा को 10 विकेट से हरा दिया। यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीडीसीए और डीसीए के सहयोग से आयोजित की गई थी। इसमें सीहोर, भोपाल, राजगढ़, रायसेन और विदिशा सहित कई टीमों ने भाग लिया। डीसीए के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के मार्गदर्शन में सचिव अतुल तिवारी और कोषाध्यक्ष वीरू वर्मा ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि विदिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 74 रन बनाए। लक्ष्य ने सर्वाधिक 19 रन और मुतिज भार्गव ने 14 रन का योगदान दिया। भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए वेद पाठक ने चार विकेट लिए, जबकि देव कन्नोजिया, केवन जोसेफ और वेदांत अग्रवाल को दो-दो विकेट मिले। 75 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भोपाल की सलामी जोड़ी आर्यवीर (49 रन) और धैर्य तिवारी (28 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बिना कोई विकेट खोए 9.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। मैच के समापन पर बीडीसीए के चयनकर्ता अरविंद वर्मा, अविनाश पाठक, सुभाष बोरहना, शुभम बोरहना, निर्णायक नागेंद्र व्यास, अजय चंदेल और स्कोरर शिवम दुबे सहित अन्य अधिकारियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय ने सचिव अतुल तिवारी, वीरू वर्मा, सुरेंद्र रल्हन, नवनीत तोमर, इरफान हुसैन, भारत गुप्ता, कमलेश पारोच, मदन कुशवाहा और अतुल त्रिवेदी सहित पूरी टीम को प्रतियोगिता की सफलता के लिए बधाई दी। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पर्यवेक्षक पुनीत चतुर्वेदी ने भी बीडीसीए और डीसीए को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। आगामी दिनों में चयनकर्ताओं द्वारा टीम का गठन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:24 pm

कोचिंग के नाम पर चल रहा था नकली आरओ प्लांट:आम लोगों की शिकायत पर निगम की कार्रवाई,शंकर नगर में स्टार ट्रेडिंग कम्पनी सील

रायपुर के शंकर नगर में बाहर कोचिंग क्लास का बोर्ड लगाकर अंदर नकली आरओ वाटर प्लांट चलाया जा रहा था, जब निगम की टीम ने दबिश दी, तब ट्यूशन क्लासेस के नाम पर चल रहे नकली आरओ प्लांट का भंडाफोड़ हुआ। निगम की टीम ने गोरखा कॉलोनी में चल रहे स्टार ट्रेडिंग कम्पनी को बिना किसी स्वीकृति के आरओ वाटर पैकेजिंग और केमिकल मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हुए पकड़ा। मौके पर ही कंपनी को सील कर दिया गया। निगम को क्षेत्र के लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कॉलोनी के भीतर एक घर से रात-दिन पानी पैकेजिंग और कैमिकल मिक्सिंग का काम चल रहा है। स्थानीय लोगों को बदबू और मशीनों की आवाज से परेशानी हो रही थी। मामला सामने आने के बाद नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। जोन-3 की टीम जोन कमिश्नर प्रीति सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को मौके पर पहुंची। उनके साथ कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता नरेश साहू और उप अभियंता अक्षय भारद्वाज भी मौजूद थे। टीम ने जब परिसर का औचक निरीक्षण किया, तो अंदर आरओ वाटर फिल्टरिंग और केमिकल पैकिंग की यूनिट चलती मिली। जांच में पाया गया कि संचालक यश वर्मा, जो स्टार ट्रेडिंग कम्पनी के प्रोप्राइटर हैं, ने इस काम के लिए न तो नगर निगम से अनुमति ली थी और न ही कोई लाइसेंस लिया था। इतना ही नहीं, परिसर में सुरक्षा और स्वच्छता के भी मानक पूरे नहीं थे। निगम अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरओ और कैमिकल पैकेजिंग यूनिट को सील कर दिया। ब्रांड के नाम पर चल रहा फर्जी मार्केट, अब तक 20 से ज्यादा केस दर्ज प्रदेश की राजधानी रायपुर में नकली सामान का कारोबार तेजी से फैल रहा है। राजधानी होने के बावजूद यहां नकली ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का बड़ा बाजार खड़ा हो गया है। रोजमर्रा की जरूरत की चीजों से लेकर महंगे उत्पाद तक—सब कुछ फर्जी लेबल लगाकर बेचा जा रहा है। निगम और खाद्य विभाग की लगातार जांच के बावजूद नकली प्रोडक्ट की सप्लाई थमने का नाम नहीं ले रही। शहर के कई इलाकों में तेल, साबुन, शैंपू, क्रीम, मच्छर अगरबत्ती, पाउडर, इंजन ऑयल और कपड़ों तक में बड़े ब्रांड्स के नाम पर नकली माल खुलेआम बिक रहा है। दुकानदार ग्राहकों से ब्रांडेड सामान की कीमत वसूलते हैं, लेकिन असल में सामान नकली निकलता है। इस साल अब तक 20 से ज्यादा मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें नकली प्रोडक्ट बेचने वाले पकड़े गए हैं। कई जगहों पर पैकिंग यूनिट्स और गोदामों में छापे भी मारे गए, लेकिन सप्लाई नेटवर्क अब भी सक्रिय है। निगम अधिकारियों का कहना है कि शहर में लगातार सैंपल जांच की जा रही है। नकली ब्रांडेड सामान बेचने वालों पर मामले दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कारोबारियों का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:24 pm

लैंड पुलिंग मामले में कुछ किसानों ने सहमति दी:भारतीय किसान संघ बोला- डरा धमका कर सहमति ली; कलेक्टर ने कहा- स्वेच्छा से सहमति दे रहे

उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ की जमीन पर लैंड पुलिंग एक्ट के तहत स्थायी कुंभ नगरी बसाने की योजना का किसान विरोध कर रहे हैं। लेकिन, अब कुछ किसान इस योजना को किसानों के हित में बताकर योजना की सही बता रहे हैं। इधर, किसानों में फूट पड़ती देख भारतीय किसान संघ ने कहा है कि जिन किसानों ने लैंड पुलिंग योजना को लेकर सरकार को सहमति दी है, उन्हें डरा-धमकाया गया है। सिंहस्थ के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच जहां भारतीय किसान संघ लगातार लैंड पुलिंग का विरोध कर रहा है। वहीं दूसरी ओर दर्जनों किसान लैंड पुलिंग कानून के फायदे बताकर सरकार को जमीन देने को तैयार नजर आ रहे हैं। इसमें संत-महामंडलेश्वर भी शामिल हैं। उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने कहा है हमने साफ कर दिया है कि किसी से भी जमीन बिना सहमति के नहीं ली जाएगी। इसके बाद मोहनपुरा, खिलचीपुर कमेड गांव के किसान अपनी सहमति से जमीन दे रहे हैं। प्रेमानंद महाराज बोले-लैंड पुलिंग योजना अच्छीअर्जी वाले हनुमान से प्रसिद्ध बड़नगर रोड पर आश्रम में महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज की 12 बीघा जमीन है। ये जमीन भी लैंड पुलिंग की जद में है। प्रेमानंद महाराज का कहना है कि लैंड पुलिंग योजना अच्छी है। प्रशासन किसानों से उनकी बिना सहमति के जमीन नहीं ले रहा। इसलिए मुद्दा खत्म हो गया। सरकार जमीन लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोड और ड्रेनेज बनाना चाहती है। कलेक्टर साफ कर चुके हैं कि किसी भी किसान से जबरन उनकी जमीन नहीं ली जाएगी। किसान ने कहा-हम चाहते हैं क्षेत्र का विकास होमोहनपूरा में रहने वाले किसान अनिल के पास वैसे 39 बीघा जमीन है लेकिन 2 बीघा जमींन सिंहस्थ क्षेत्र में आ रही है। अनिल कहते है कि हमने खुद ने सहमति पत्र कलेक्टर को सौंपे हैं। हम चाहते हैं कि क्षेत्र का विकास हो और लेंड पुलिंग से सरकार जमीन पर विकास करे। हम जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगेमोहनपुरा के किसान मोहनलाल कुमावत ने कहा कि हम जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। सरकार हमसे जबरन जमीन ले रही है। जबकि हम देना नहीं चाहते है। भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री भारत सिंह बेस ने कहा जिन किसानों ने जमीन देने की सहमति दी है उन्हें डरा धमका कर जमीन ली जा रही है। इनमें से कुछ किसानों ने पहले क्षेत्र में अवैध निर्माण किया था उस डर से इन लोगो ने सहमति दी है। 18 नवंबर से किसान संघ करेगा धरना प्रदर्शनलैंड पुलिंग कानून से सरकार सिंहस्थ के लिए 17 गांवों की 2378 हेक्टेयर जमीन के 50 प्रतिशत भाग को अधिग्रहित कर आध्यात्मिक सिटी बनाने जा रही थी। लेकिन, पिछले सात माह से भारतीय किसान संघ ने इसे किसान विरोधी बताते हुए आंदोलन कर रहा है। आगामी 18 नवंबर से भारतीय किसान संघ ने मांगे नहीं मानी जाने पर उज्जैन कलेक्टर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का मन चुका है। भारतीय किसान संघ का आंदोलन- 18 नवंबर को बड़ा आंदोलन कलेक्टर सिंह द्वारा बिना अनुमति जमीन अधिग्रहित नहीं करने के वादे के बावजूद किसान संघ का आंदोलन जारी है। संघ ने 18 नवंबर से पहले लैंड पुलिंग कानून वापस नहीं लेने पर घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत संघ सैकड़ों किसानों के साथ कलेक्ट्रेट घेरकर वहीं रहने खाने पीने की तैयारी कर रहा है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:24 pm

अयोध्या में दो बाइकों की टक्कर, एक की मौत:सड़क हादसे में घर का बुझा चिराग, कई घायल

अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को इनायतनगर-गदुरही संपर्क मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना प्राथमिक विद्यालय गढ़ा के पास हुई। जानकारी के अनुसार, गढ़ा निवासी सलमान (31) अपनी बहन नसरीन बानो (22) और मां रेशमा बानो (40) के साथ एक बाइक पर सवार थे। दूसरी बाइक पर खड़भड़िया गांव निवासी शक्ति (22) अपनी पत्नी करिश्मा (20) और दो बच्चों आयुष व जीवन के साथ इनायतनगर से गदुरही की ओर आ रहे थे। प्राथमिक विद्यालय गढ़ा के पास दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हुई, जिससे वे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मिल्कीपुर पहुंचाया। सीएचसी मिल्कीपुर में चिकित्सक डॉ. जे.पी. विश्वकर्मा ने सलमान (31) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शक्ति और उनकी पत्नी करिश्मा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। गांव में घटना को लेकर मातम छाया हुआ है। घटना की सूचना पर इनायतनगर थाने से उपनिरीक्षक अमर बहादुर सिंह, कमलेश कुमार और उत्कर्ष श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे का प्रारंभिक कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:24 pm

पलवल में दो फरार बदमाश गिरफ्तार:हत्या में हथियार देने और जानलेवा हमले के आरोपी; एक राजस्थान का रहने वाला

पलवल जिले में पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर हत्या के मामले में हथियार उपलब्ध कराने और जानलेवा हमले का आरोप है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थानों को सौंप दिया है। सीआईए प्रभारी जगमिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने 11 मई 2025 को माहोली गांव में हुए भविष्य हत्याकांड में हथियार उपलब्ध कराने वाले राजस्थान निवासी वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है। जमीन को लेकर की थी हत्या इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मृतक का भाई जयदीप, गांव के राहुल, लोकेश और गोडोता गांव के अनिल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जयदीप ने जमीन हड़पने के लिए अपने साथी और साले के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की थी। जानलेवा हमले का आरोपी चल रहा था फरार वहीं, हथीन थाना प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि उनकी टीम ने वर्ष 2024 के जानलेवा हमला मामले में हथीन के वार्ड नंबर-8 निवासी राहुल उर्फ रोहन को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। यह मामला हथीन के वार्ड नंबर दो निवासी शिकायतकर्ता तरुण की शिकायत पर दर्ज किया गया था। इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:24 pm

महाराज बाड़ा को ह्रदय स्थल से बनाया नरक स्थल:आम आदमी पार्टी ने जमीन पर बैठकर किया प्रदर्शन, भाजपा पर आंख बंद होने का आरोप

ग्वालियर सड़कों को लेकर लगातार बदनामी झेल रहा है। यहां की सड़कें कभी धंसक जाती है और नीचे सुरंग नजर आने लगती है तो कभी चलते-चलते ट्रक गड्‌ढे में समा जाता है। आम आदमी पार्टी लगातार खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन करती रही है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष अमिताभ पांडेय के नेतृत्व में ग्वालियर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़ा की जर्जर सड़क के लिए धरना प्रदर्शन किया है।आप' नेता अमिताभ पांडेय अपने कार्यकर्ताओं के साथ महाराज बाड़ा पहुंचे और जर्जर व पानी से भरी सड़कों पर बैठे और प्रदर्शन किया है। उनका आरोप है कि प्रदेश भाजपा सरकार के समय में सड़कों की जो हालत है वह कभी नहीं हुई। यही कारण है कि ग्वालियर का ह्रदय स्थल नरक स्थल बनकर रह गया है। शासन, प्रशासन आंख, कान बंद कर बैठा है। ग्वालियर में आम आदमी पार्टी लगातार मूलभूत सुविधाओं सड़क, पानी व बिजली के लिए लड़ाई लड़ती रही है और भाजपा शासन के खिलाफ बोलती रही है। बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पानी में बैठकर प्रदर्शन करते रहे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार काे आम आदमी पार्टी ने महाराज बाड़ा जिसे ग्वालियर की शान माना जाता है और हजारों लोग यहां खरीदारी करने, घूमने जाते हैं उसकी बेकदरी का मुद्दा उठाया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अमिताभ पांडेय अपने कार्यकर्ताओं के साथ महाराज बाड़ा पर पहुंचे और यहां धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूरा ग्वालियर बुरी तरह खुदा पड़ा हुआ है और लोग सड़क हादसों के शिकार हो रहे हैं, लेकिन शासन, प्रशासन व नगर निगम सुनने को तैयार नहीं है।सरकार ने आंख, नाक व कान बंद हैंप्रदेश की भाजपा सरकार और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना होने का आरोप लगाते हुए आप नेता ने कहा कि ग्वालियर शहर की सड़कें अपने भाग्य पर रो रही हैं और प्रदेश के भाजपा मोहन सरकार अपनी आंख, कान व नाक बंद कर बैठी है। महाराज बाड़ा पर हजारों लोग आते हैं, जिसमें पर्यटक भी होते हैं। ऐसे में ग्वालियर की क्या छवि बनती होगी आप समझ सकते हैं। ग्वालियर का सबसे मुख्य स्थल महाराज बाड़ा जिसे ग्वालियर का ह्रदय स्थल भी कहा जाता है। वहां आज यह हालत है कि सड़क खुदी पड़ी है और गड्‌ढे ही गड्‌ढे हैं। यहां पानी भरा है और लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। लगातार प्रशासनिक अधिकारी यहां से गुजरते हैं, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अमिताभ पांडेय का कहना है जल्द सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो हम ग्वालियर से लेकर भोपाल तक घेराव करेंगे। पर ग्वालियर की जनता अब चुप नहीं बैठेगी।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:23 pm

बुरहानपुर में डायरिया पर काबू, अब नहीं बढ़ रहे मरीज:चार दिनों में 160 भर्ती; दो मौतों पर प्रशासन ने डायरिया से इनकार किया

बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप अब नियंत्रण में है। 8 नवंबर से शहर के पांच वार्डों में फैले डायरिया के कारण अब तक जिला अस्पताल में 160 से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं, जिनमें से 50 से अधिक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। मंगलवार को इंदौर से संयुक्त संचालक डॉ. सोनिया निगरानी के लिए बुरहानपुर पहुंचीं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के साथ एक समीक्षा बैठक की। खंडवा मेडिकल कॉलेज से आई एक टीम भी मरीजों का उपचार कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित वार्डों का दौरा कर पानी के नमूने एकत्र किए हैं। इन नमूनों को जांच के लिए इंदौर स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है। विभाग के अनुसार, मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। बुरहानपुर जिला अस्पताल के सहायक प्रबंधक धीरज चौहान ने बताया कि 8 नवंबर से डायरिया के मरीज आने शुरू हुए थे, लेकिन अब इनकी संख्या काफी कम हो गई है। मेडिकल वार्ड में भर्ती 40 मरीजों में से 15 डायरिया से संबंधित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार दोपहर तक 16 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जो उपचार में तेजी और सुधार को दर्शाता है। गौरतलब है कि डायरिया से चार दिनों में एक महिला और एक बच्चे की मौत की बात परिजनों ने कही थी। हालांकि, प्रशासन ने इन मौतों का संबंध डायरिया से होने से इनकार किया था और बताया था कि उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं। अस्पताल में भर्ती शेष मरीजों की स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार आ रहा है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:22 pm

आगरा डबल ट्री बाई हिल्टन से 10 लाख की चोरी:इंदौर की महिला की तीन डायमंड व एक सिल्वर रिंग चोरी, बिना अनुमति चेक आउट किया

आगरा के थाना ताजगंज स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में कमरे से महिला की डायमंड की तीन और सिल्वर की एक रिंग चोरी हो गई। महिला ने होटल के स्टाफ प र चोरी का शक जताया है। उनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों ने बिना अनुमति कमरा खोला और सामान निकाल कर बाहर रख दिया। होटल की सर्विस पर भी सवाल खडे़ किए हैं। इंदौर के ओसियन पार्क एच ब्लाक की रहने वाली 47 वर्षीय श्वेता शर्मा ने बताया कि पांच नवंबर को वह होटल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। उनके लिए कमरा नंबर 3237 बुक हुआ था। सात नवंबर को चेक आउट होना था। उन्होंने अपनी तीन हीरे और एक चांदी की अंगूठी तकिए के नीचे रखी थीं। रिंग की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई है। उन्होंने बताया कि चेक आउट के समय वो अपने रूम को लॉक करके सामने वाले रूम नंबर 3230 में परिचित से मिलने गईं थी। वहां वो करीब 20 मिनट रुकी। जब वापस अपने रूम में आई तो देखा तो उनका कोई भी सामान कमरे में नहीं था। रिंग की गायब थीं। बिना अनुमति रूम को अनलॉक कियाउनका आरोप है कि बिना अनुमति के रूम को अनलॉक किया। जब उन्होंने शिकायत की तो सिक्योरिटी ने रूम चेक किया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक महिला कर्मचारी जिसका नाम राधा है वो रूम में जाती हुई दिख् रही है। उसके साथ एक कर्मचारी विपिन भी है। दोनों कई बार कमरे में गए। दोनों को कमरे में काफी समय लगा। उन्होंने दोनों पर चोरी शक जताया है। उन्होंने होटल प्रशासन पर भी कार्रवाई के लिए लिखा है। होटल के प्रवक्ता का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। इस मामले में वो जांच अधिकारी के सहयोग कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:22 pm

बलिया में अभाविप अधिवेशन की तैयारी, मंत्री ने लिया जायजा:14 से 16 नवंबर तक होगा गोरक्ष प्रांत का 65वां अधिवेशन

बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार शाम टीडी कॉलेज मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया। यह अधिवेशन 14 से 16 नवंबर तक आयोजित होगा। मंत्री सिंह ने मौके पर लगाए जा रहे जर्मन हैंगर पंडाल की स्थिति का निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अभाविप के पदाधिकारियों से भी तैयारियों के संबंध में चर्चा की और कई बदलाव के सुझाव दिए। दयाशंकर सिंह ने बताया कि अधिवेशन में अभाविप के 17 जिलों से कुल 1500 पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटेंगे। इनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस तीन दिवसीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे। मंत्री ने कहा कि यह अधिवेशन युवा शक्ति द्वारा राष्ट्र निर्माण और भविष्य की दिशा निर्धारण पर केंद्रित होगा। अधिवेशन के साथ ही अभाविप से संबंधित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। अधिवेशन के मुख्य सभागार का नाम जयप्रकाश नारायण सभागार रखा गया है, जबकि प्रवेश द्वार अमर शहीद मंगल पांडेय के नाम पर होगा। परिसर के अन्य स्थलों को भी भारतीय इतिहास, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले महान व्यक्तियों के नाम पर अलंकृत किया गया है। मंत्री ने कहा कि यह अधिवेशन पूरी तरह से राष्ट्रीयता से ओतप्रोत रहेगा और इसका आयोजन गरिमा के अनुरूप किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पुनीत अग्रवाल, जिला प्रमुख ज्ञानेंद्र नाथ सिंह, जिला संगठन मंत्री ऋषभ सिंह, योगेश सिंह और विनय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:20 pm

आजमगढ़ में शादी का झांसा देकर रेप आरोपी गिरफ्तार:पीड़ित की पत्नी को भगा ले गया था आरोपी रेप की घटना को दिया अंजाम

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवक की पत्नी को भगाकर रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि अभियुक्त जयपुरी निषाद पीड़ित की पत्नी को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद लागतार तलाश शुरू की गई पर कहीं पता नहीं चल सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुंडेरा चौराहे से हुई गिरफ्तारी इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी जयपुरी निषाद की तलाश की जा रही थी। इसी बीच आरोपी के बारे में सूचना मिलेगी आरोपी मुंडेरा चौराहे से कहीं फरार होने वाला है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिले में इस तरह की घटना का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:20 pm

कांग्रेस नेता दिल्ली ब्लास्ट पर बोले-सुरक्षा भगवान भरोसे:देवरिया में कहा-सरकार वोट चोरी में व्यस्त, राजधानी में आतंकी हमला शर्मनाक

दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक अखिलेश सिंह ने मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वोट चोरी में व्यस्त है और देश की सुरक्षा भगवान भरोसे है। राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए बम धमाके में कई लोगों की जान गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में देवरिया के जायसवाल परिवार का एक युवक भी शामिल है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल है। सरकार की गंभीर नाकामी मंगलवार को रुद्रपुर के टाउन हॉल स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिलेश सिंह ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में इस तरह का आतंकी हमला होना शर्मनाक है। यह दर्शाता है कि सरकार देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर पूरी तरह असफल रही है। अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जनता की सुरक्षा की बजाय चुनावी राजनीति में उलझी हुई है। उन्होंने कहा, दिल्ली जैसी जगह पर जब आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं, तो यह सरकार की गंभीर नाकामी है। सरकार केवल भाषण देती है, लेकिन जमीन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। सरकार चुनावों में हेराफेरी के लिए विशेष ट्रेनें चला रही कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार देश की सुरक्षा छोड़कर वोट चोरी में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों में हेराफेरी के लिए विशेष ट्रेनें चला रही है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा, जब प्रवासी मजदूर महामारी के दौरान पैदल घर लौट रहे थे, तब उनके लिए ट्रेन नहीं थी, लेकिन अब वोट चोरी के लिए ट्रेनें चल रही हैं। अखिलेश सिंह ने कहा कि देशभर में आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने मांग की, आज आतंकवादी जहां चाह रहे हैं, घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और गृह मंत्री चुप हैं। उन्हें इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बम धमाका केवल एक हादसा नहीं, बल्कि मोदी सरकार की नाकामी का प्रतीक है। अखिलेश सिंह के अनुसार, जनता असुरक्षित महसूस कर रही है और सरकार सत्ता बचाने में व्यस्त है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:20 pm

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिम ट्रेनर को पीटा:इंदौर में युवती के साथ घूमते हुए शादाब को पकड़ा; थाने लेकर पहुंचे, पुलिस को सौंपा

इंदौर के भंवरकुआं इलाके में एक जिम ट्रेनर को युवती के साथ घूमते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर उसे थाने ले जाया गया। यहां क्षेत्र दूसरा होने के चलते पुलिस ने मामला अन्य थाने में भेज दिया। पुलिस ने मंगलवार को जिम ट्रेनर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है। उसे जेल भेजा गया है। बजरंग दल के जिला संयोजक विजय कलखोर ने बताया कि शादाब मंसूरी पेशे से जिम ट्रेनर है। उसने एक युवती से वहां आने-जाने के दौरान पहचान बढ़ा ली थी। रात में वह युवती को कार में लेकर घूम रहा था। पलसीकर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया। यहां उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके साथ घूम रही युवती ने शादाब को बचाने की कोशिश की, लेकिन बजरंगी उसकी पिटाई करते रहे। दो तस्वीरें देखिए बजरंग दल के कार्यकर्ता बोले- शादाब शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं पिटाई के दौरान मौके पर पुलिस के जवान पहुंचे। उन्होंने थाने जाने की बात कही। पहले शादाब को भंवरकुआं थाने ले जाया गया। यहां से घटनास्थल जूनी इंदौर में होने की बात पर जूनी इंदौर थाने भेजा गया। यहां युवती ने एफआईआर से इनकार कर दिया। मंगलवार को शादाब मंसूरी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि शादाब शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं। इसके बाद भी वह जिम में आने-जाने वाली युवतियों पर बुरी नजर रखकर उनसे दोस्ती करता और उन्हें धोखा देता है। ये खबर भी पढ़ें.. इंदौर में युवती को सिगरेट से दागा, कई बार रेप इंदौर में एक युवती ने इरफान अली उर्फ हैप्पी पंजाबी नाम के युवक के खिलाफ रेप-ब्लैकमेल और मारपीट का केस दर्ज कराया है। राजस्थान की रहने वाली पीड़िता ने इसकी शिकायत पहले करणी सेना वालों से आपबीती थी। रविवार देर रात वह करणी सेना कार्यकर्ताओं के साथ बायपास के नजदीक पहुंची और युवक को पकड़वाया। पढ़िए पूरी खबर।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:20 pm

ताजमहल पर खोया पर्स, 25 मिनट में ढूंढा:कोलकाता की महिला पर्यटक का पश्चिमी एंट्री पर गिर गया था पर्स

आगरा में ताजमहल में एक महिला पर्यटक का पर्स खो गया। पर्स में जरूरी कागजात के अलावा रुपये भी थे। महिला पर्यटक ने पर्स खोने की सूचना ताज सुरक्षा पुलिस को दी। 25 मिनट में महिला पर्यटक को पर्स ढूंढ कर दिया गया। हुबली कोलकाता से आई महिला पर्यटक मामूदा बीबी का पर्स पश्चिमी प्रवेश द्वार के पास गिर गया था। जिसमें 1950 रुपए और आधार कार्ड और कुछ कागजात थे। पर्स को मामूदा बीबी और उनके साथी एक घंटे तक खोजते रहे। लेकिन मामूदा बीबी को पर्स नहीं मिला। उन्होंने पश्चिमी गेट पर तैनात ताज सुरक्षा पुलिस को पर्स खोने की सूचना दी। पर्स खोने की सूचना मिलने पर क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। मामूदा बीबी से पूछा गया तो वहां कितने बजे पहुंची थीं, कितने बजे बाहर आईं। कहां-कहां खड़ी हुईं। इसके अलावा रेडियो अनाउंसमेंट,आरटी सेट मैसेज एवं जवानों के माध्यम से भी मैसेज प्रसारित किया गया। सूचना प्रसारित होने के बाद एक पर्यटक प्रेमवती पुलिस के पास पर्स लेकर पहुंची कि उन्हें यह पर्स गिरा मिला था। 25 मिनट के अंदर पर्स को मामूदा बीबी के सुपुर्द किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज सिंह पटेल,आरक्षी आशु, महिला आरक्षी रीतू शामिल है। पर्स मिलने पर महिला पर्यटक ने पुलिस को आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:20 pm

पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस को मिलेगा मॉडर्न रैक:18 जनवरी से आधुनिक कोचों के साथ दौड़ेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुरक्षित यात्रा

रेलवे ने यात्री सेवाओं में सुधार और आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए पुणे–भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को पारंपरिक आईसीएफ कोचों की जगह मॉडर्न एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 11090/11089 का संचालन पुणे से 18 जनवरी 2026 तथा भगत की कोठी से 20 जनवरी 2026 से एलएचबी रैक के साथ किया जाएगा।​ त्रिपाठी ने बताया- एलएचबी रैक से संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को अधिक सुरक्षित, आरामदायक और सुगम यात्रा अनुभव मिलेगा। एलएचबी (लिंके हॉफमैन बुश) कोच पारंपरिक आईसीएफ कोचों की तुलना में अधिक मजबूत होते हैं। इनमें बेहतर सस्पेंशन सिस्टम होता है, जो यात्रा को अधिक आरामदायक बनाता है।​ यह ट्रेन राजस्थान और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेनों में से एक है। यह भगत की कोठी से हर मंगलवार और पुणे से प्रत्येक रविवार को चलती है। ट्रेन पुणे, लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली और लूनी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकती है।​ कोच व्यवस्था में भी होगा बदलाव एलएचबी रैक से संचालन के साथ ट्रेन के डिब्बों की व्यवस्था में भी बदलाव होगा। नई व्यवस्था में कुल 20 डिब्बों के साथ ट्रेन संचालित होगी। इनमें 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 4 जनरल और 1 लगेज/जनरेटर/ब्रेक वैन व 1 गार्ड डिब्बा शामिल होगा।​ पुरानी संरचना की तुलना में वातानुकूलित डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है। सेकेंड और थर्ड एसी डिब्बों में बढ़ोतरी से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। स्लीपर और जनरल डिब्बों की पर्याप्त संख्या से सामान्य यात्रियों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है। एलएचबी कोचों के फायदे एलएचबी कोच भारतीय रेलवे के सबसे सुरक्षित कोच माने जाते हैं। इनमें एंटी-टेलिस्कोपिक डिजाइन होता है, जो टक्कर की स्थिति में डिब्बों को एक-दूसरे में घुसने से रोकता है। बेहतर सस्पेंशन के कारण यात्रा में कंपन और झटके कम महसूस होते हैं। डिब्बों में अधिक चौड़ाई होने से यात्रियों को अधिक आराम मिलता है। एलएचबी कोचों में बेहतर वेंटिलेशन, आधुनिक शौचालय, चार्जिंग पॉइंट और बेहतर लाइटिंग व्यवस्था होती है। वातानुकूलित डिब्बों में डबल ग्लेज्ड विंडो होती हैं जो बाहरी शोर को कम करती हैं। बायो-टॉयलेट की सुविधा से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:19 pm

बैतूल में तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार:चेक बाउंस मामले में आठ लाख रुपए का था कर्ज, हरदा में पहचान छिपाकर रह रहा था

बैतूल पुलिस ने तीन साल से फरार एक स्थायी वारंटी को हरदा से गिरफ्तार किया है। आरोपी काका गोयल अग्रवाल पर चेक बाउंस के दो मामलों में कुल आठ लाख रुपए का कर्ज था। वह अपनी पहचान छिपाकर हरदा में रह रहा था। एसपी वीरेंद्र जैन ने सभी थाना,चौकी प्रभारियों को स्थायी वारंटियों और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए थे। थाना कोतवाली की चौकी पाढर पुलिस ने यह कार्रवाई की। चौकी प्रभारी पाढर, उपनिरीक्षक बसंत आहके ने बताया कि आरोपी पर सात लाख और एक लाख रुपये के चेक बाउंस के दो मामले कोर्ट में लंबित थे। इन मामलों से बचने के लिए वह हरदा भाग गया था। आरोपी हरदा में एक पेट्रोल पंप पर अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। पुलिस टीम को सूचना मिलने पर हरदा रवाना किया गया, जहां से उसे 11 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बैतूल के दो न्यायालयों ने आरोपी काका गोयल अग्रवाल (40), निवासी पाढर, थाना कोतवाली के खिलाफ धारा 138, एन.आई. एक्ट के तहत वर्ष 2022 और 2025 में दो स्थायी वारंट जारी किए थे। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक नीरज पाल (थाना प्रभारी कोतवाली), उपनिरीक्षक बसंत अहके (चौकी प्रभारी पाढर), प्रधान आरक्षक सियाराम पटेल और आरक्षक विष्णु चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:19 pm

गटर सफाई के बहाने महिला की चेन लूटने वाला गिरफ्तार:टीपीनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, नई वारदात की फिराक में था आरोपी युवक

टीपीनगर के पंजाबीपुरा में गटर सफाई के बहाने महिला की चेन लूटकर भागा बदमाश मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह फिर किसी घटना की फिराक में था। तभी पुलिस की उससे मुठभेड़ हो गई। आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक नजर डालते हैं क्या थी वारदात टीपीनगर के पंजाबीपुरा में रीना जैन रहती हैं। रविवार दोपहर उनके घर के पास गटर की सफाई चल रही थी। वह सीधे स्वभाव बाहर निकलकर उसे देखने लगीं। तभी एक युवक उनके पास आया और कहा कि अगर वह भी गटर साफ कराना चाहती हैं तो बता दें। कम पैसे में काम हो जाएगा। इसी बहाने वह अंदर घुसा और चेन तोड़कर भाग निकला। घर के अंदर बना हुआ था गटर वारदात के बाद पुलिस पहुंची। रीना ने पूरा वाकिया बताया। कहा कि उन्होंने अपना गटर घर के भीतर बनाया हुआ है। उस शख्स ने पहले गटर देखने की बात कही ताकि वह उसे देखकर सफाई के पैसे बताए। वह आगे आगे चल रहीं थी। अचानक पीछे से उसने गर्दन पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली और भाग निकला। तीन जगह कैमरों में दिखा आरोपीवारदात से हड़कंप मच गया। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने टीपीनगर के साथ ही परतापुर और ब्रह्मपुरी पुलिस को भी खुलासे के लिए लगा दिया। जहां जहां संभव हो सका पुलिस ने रात तक सीसीटीवी कैमरे खंगाल लिए। इनमें से तीन में वह शख्स दिखाई दे गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान कराने का प्रयास शुरु कर दिया। वारदात से ठीक पहले दबोचा गया एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी कि मेवला फ्लाई ओवर के निकट एक संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह किसी वारदात की फिराक में है। पुलिसकर्मियों ने उसकी निगरानी शुरु की तो वह भाप गया और बचकर भागने लगा। पुलिस भी उसके पीछे दौड़ पड़ी। पुलिस की गोली लगने से हुआ घायलपुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़ पड़े। अचानक उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी फायरिंग का जवाब दिया। इसी दौरान पुलिस की एक गोली उसके पैर में जा लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और सीधे जिला अस्पताल लेकर आ गई। यहीं खुलासा हुआ कि इसी बदमाश ने महिला की घर में घुसकर चेन तोड़ी थी। उसने अपना नाम बादल पुत्र कश्मीरी लाल निवासी मंगतपुरम मुकुट महल के पीछे थाना ब्रह्मपुरी बताया।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:19 pm

सोनीपत में जाम को लेकर पुलिस ने हटाया अतिक्रमण:सेक्टर-14 से गांधी चौक तक अभियान; फुटपाथों पर रखा सामान कब्जे में लिया

सोनीपत में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए आज ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त ममता सिंह IPS, ADGP के निर्देशानुसार की गई। अभियान के तहत शहर के व्यस्त इलाकों जैसे सेक्टर 14 मार्केट, गांधी चौक, बस स्टैंड और गंदा नाला क्षेत्र को निशाना बनाया गया। इस दौरान सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण, ठेले, खोखे और दुकानों के आगे रखे सामान को हटाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ते यातायात जाम की समस्या को कम करना और आम जनता के लिए सड़कों को सुगम बनाना है। सिटी ट्रैफिक इंचार्ज निरीक्षक देशराज ने बताया कि अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ रही थी। संयुक्त टीम ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर अवैध रूप से कब्जा किए गए रास्तों को खाली कराया। पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक नरेन्द्र कादयान ने जानकारी दी कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और आमजन को सुगम यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से न केवल ट्रैफिक जाम होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। कादयान ने बताया कि नगर निगम टीम के साथ मिलकर किए गए इस संयुक्त अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और सड़क पर अनावश्यक कब्जे हटाना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सड़क व फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें और यातायात नियमों का पालन करते हुए पुलिस का सहयोग करें। पुलिस का प्रयास है कि शहर की सड़कों को सुरक्षित, व्यवस्थित और जाम-रहित बनाया जा सके।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:18 pm

विदिशा में धान कटाई मजदूरों को नहीं मिला पूरा भुगतान:रीवा से आए मजदूरों ने अधिकारियों से की शिकायत, मेहनताना दिलाने की मांग

विदिशा जिले में धान कटाई के बाद रीवा से आए मजदूरों को पूरा भुगतान नहीं मिला है। 20 मजदूरों ने 10 दिन तक काम किया, लेकिन किसान ने तय राशि से कम भुगतान किया। मजदूरों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत की है। मजदूरों के अनुसार, विदिशा के ककरूआ गांव में किसान ने उनसे ₹400 प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी तय की थी। 20 मजदूरों ने 10 दिनों तक धान की कटाई का काम किया, जिसके बाद उनका कुल ₹76 हजार का मेहनताना बनता है। हालांकि, किसान अब उन्हें ₹54 हजार का भुगतान करने की बात कह रहा है और बीघा के हिसाब से पैसे देने पर अड़ा है। रीवा से आई मजदूर महिला रोशनी ने बताया कि किसान ने उन्हें विदिशा लाकर काम करवाने के बाद वापस स्टेशन छोड़ने का वादा भी किया था। उन्होंने कहा, 'हमने 10 दिन में पूरा खेत काट दिया, लेकिन किसान अब हमें रोजाना की मजदूरी के बजाय बीघा के हिसाब से पैसा दे रहा है। हमारे ₹76 हजार बनते हैं, पर वह सिर्फ ₹54 हजार दे रहा है।' ये सभी मजदूर रीवा जिले के निवासी हैं और रोजगार के लिए विदिशा आए थे। पूरा भुगतान न मिलने के कारण वे आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों को अपनी समस्या बताई और उचित भुगतान दिलाने की मांग की। अधिकारियों ने मजदूरों की शिकायत ध्यान से सुनी। उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने और उनकी मजदूरी का पूरा भुगतान सुनिश्चित करवाने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:17 pm

सेकेंड हैंड गाड़ियों के डीलरों के ठिकानों पर पंचकूला पुलिस:जांच वाहनों का रिकॉर्ड, इंटर स्टेट नाकों पर बढ़ाई निगरानी, दिल्ली ब्लास्ट के बाद सख्ती

हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने सेकेंड हैंड गाड़ियों के डीलरों के ठिकानों पर दस्तकर दी। जहां पर डीलरों से उन गाड़ियों का रिकॉर्ड लिया गया है। वहीं जिन गाड़ियों के रिकॉर्ड से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई, उनका पूरा रिकॉर्ड उनसे मांगा गया है। पंचकूला डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट को देखते हुए इंटर स्टेट नाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पहले भी उनकी टीमें इंटरस्टेट नाकों पर तलाशी लेती थी लेकिन अब विशेष तौर पर सख्ती बरती जा रही है। रात के समय भी बस स्टैंड व बाजारों में उनकी टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। किरायेदारों की शुरू हुई जांचपंचकूला डीसीपी सृष्टि गुप्ता के अनुसार बाहर से आकर पंचकूला में रहने वाले किरायेदारों की जांच भी उनकी टीमें कर रही हैं। खासकर आउटर एरिया में बने मकानों में उनकी टीमें दबिश देकर कागज जांच रही हैं। अगर कोई संदिग्ध मिलेगा तो उससे पूछताछ भी की जाएगी। वहीं जिन मकान मालिकों ने अभी तक वेरिफिकेशन नहीं करवाई है, वे तुरंत करवा लें अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। 12 लावारिस मिली गाड़ियां इंपाउंडडीसीपी सृष्टि गुप्ता​​​​​​​ ने बताया कि उनकी टीम ने एक सप्ताह के दौरान करीब 12 गाड़ियां इंपाउंड की हैं, जो लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। कुछ के मालिकों को ट्रेस कर लिया गया है, जिनसे संपर्क भी किया जा रहा है। लेकिन कुछ के मालिक अभी भी नहीं मिले हैं, उनकी तलाश चल रही है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:17 pm

झुंझुनू की महिलाओं के लिए प्रेरणा की नई किरण:राष्ट्रपति अवॉर्ड विजेता रूमा देवी 13 नवंबर को करेंगी संवाद, ग्रामीण हुनर को बाजार से जोड़ने पर होगा ज़ोर

महिला सशक्तिकरण की एक सशक्त पहचान डॉ. रूमा देवी 13 नवंबर को झुंझुनू आ रही हैं। वह जिले की महिलाओं से सीधा संवाद करेंगी। इस खास कार्यक्रम में वह महिलाओं के जीवन के अनुभव, संघर्ष और आजीविका संबंधी बातें सुनेंगी। संवाद का उद्देश्य प्रेरणा और मार्गदर्शन: डॉ. रूमा देवी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेंगी। वह उन्हें उद्यमशीलता की राह पर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देंगी। चुनौतियों पर चर्चा: महिलाएं इस दौरान अपनी मार्केटिंग, ब्रांडिंग और पैकेजिंग जैसी चुनौतियों पर खुलकर चर्चा करेंगी। नवाचारों पर सुझाव: संवाद में महिलाएं स्वरोजगार को बेहतर बनाने के लिए नवाचारों पर अपने सुझाव भी साझा करेंगी। स्थानीय हुनर को पहचान: रूमा देवी स्थानीय हुनर की पहचान कर उसे बाजार से जोड़ने के तरीकों पर प्रकाश डालेंगी। सहयोग: राजस्थान ग्रामीण विकास परिषद और रूमा देवी फाउंडेशन मिलकर इस आयोजन को सफल बना रहे हैं। उत्पादों का अवलोकन: इस अवसर पर 'राजसखी' के अंतर्गत महिलाओं द्वारा बनाए गए कई उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। इसमें खाद्य उत्पाद, वस्त्र हस्तशिल्प और घरेलू उपयोग की वस्तुएं शामिल होंगी। डॉ. रूमा देवी कौंन है। रूमा देवी अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर और समाजसेविका हैं। उन्हें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वह हावर्ड यूनिवर्सिटी में भी स्पीकर के रूप में अपनी बात रख चुकी हैं। वर्तमान में, वह राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की राज्य ब्रांड एंबेसडर हैं। उनका काम हजारों ग्रामीण महिलाओं को हस्तकला के माध्यम से रोजगार से जोड़ना है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:17 pm

फर्रुखाबाद में बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत:हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर, शादी समारोह से लौटते समय हादसा, जिला अस्पताल रेफर

फर्रुखाबाद में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कंपिल थाना क्षेत्र में हुई, जब युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, पांचाल घाट निवासी रशीद (24), दिलावर (28) और जुम्मन (20) कंपिल थाना क्षेत्र के बहवलपुर गांव में दिलावर के चाचा की बेटी की शादी में शामिल होकर वापस आ रहे थे। कंपिल- सिवारा मार्ग पर सिकंदरपुर तिहैया गांव के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार से टकरा गई। घटनास्थल की तस्वीरें हादसे में कंपिल थाना क्षेत्र के भीमनगर निवासी कृपाल सिंह (70) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और साइकिल दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद मौके पर राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा। वहां डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने प्राथमिक उपचार के बाद जुम्मन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कंपिल थानाध्यक्ष नितिन चौधरी ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भिजवाया गया है। मृतक के पंचायतनामा की कार्रवाई कर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मृतक कृपाल की पत्नी सुमन और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि कृपाल के पुत्र बृजेश की पूर्व में पहले मृत्यु हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:16 pm

संभल में मिट्टी के टीले में दबी महिला और किशोरी:तालाब से मिट्टी खोदते समय हादसा, किशोरी के पैर में फ्रैक्चर

संभल में घर की लिपाई के लिए तालाब से चिकनी मिट्टी खोदने गईं एक महिला और एक किशोरी मिट्टी की टीले में दब गईं। दोनों को तुरंत बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। किशोरी के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह घटना संभल जिले की चंदौसी तहसील के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव बेरीखेड़ा में मंगलवार दोपहर 12 बजे हुई। गांव निवासी प्रेम शंकर की 35 वर्षीय पत्नी कमलेश और तेज सिंह की 13 वर्षीय पुत्री कंचन तालाब से मिट्टी लेने गई थीं। मिट्टी खोदते समय अचानक ढांग गिर गई, जिससे दोनों उसके नीचे दब गईं। उनके शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और समय रहते दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी के पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल और कानूनगो भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी लेकर जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी। ग्रामीण गौतम ने बताया कि दोनों घर के लिए मिट्टी लेने तालाब पर गई थीं और घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया है। सीएचसी बहजोई प्रभारी डॉ. सचिन वर्मा ने पुष्टि की कि कमलेश और कंचन को मिट्टी में दबे होने के बाद इलाज के लिए लाया गया था। किशोरी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:14 pm

राजेश ज्वेलर्स डकैती ...पांच आरोपियों को आजीवन कारावास:महिला समेत पांच को सजा, 5 किलो सोना, 7 किलो चांदी, 7 लाख कैश ले भागे थे

राजेश ज्वेलर्स डकैती मामले में सत्र न्यायाधीश हेमंत सराफ की अदालत ने पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में एक महिला अंजनी एक्का सहित कुल पांच दोषियों को सजा मिली है। यह घटना 11 सितंबर 2024 को दोपहर करीब 1:15 बजे गांधी चौक स्थित राजेश ज्वेलर्स में हुई थी। आठ हथियारबंद बदमाशों ने दुकान मालिक राजेश सोनी को पिस्तौल के कुंदे से मारकर घायल कर दिया था। लुटेरे 5 किलो सोना, 7 किलो चांदी, 7 लाख रुपए कैश और एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। लूटे गए सामान की कुल कीमत 2.87 करोड़ रुपए आंकी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस गिरोह की पहचान की थी। मुख्य आरोपियों को झारखंड और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने पांच आरोपियों को दोषी करार दिया कोर्ट ने आनंद सोनी उर्फ सोनू, मोनू सोनी उर्फ राजा उर्फ बुकिंग, राहुल मेहता, अरविंद कुमार और अंजनी एक्का को दोषी पाया। सभी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(6) के तहत आजीवन कारावास, 50 हजार रुपए जुर्माना और धारा 311 के तहत 7 साल का सश्रम कारावास और 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। आयुध अधिनियम के तहत अतिरिक्त सजा मोनू सोनी को आयुध अधिनियम की धारा 25 के तहत 3 साल का सश्रम कारावास और 5 हजार रुपए जुर्माना भी सुनाया गया है। जांच में यह साबित हुआ कि अंजनी एक्का ने मुख्य आरोपी सोनू सोनी के साथ मिलकर लूटे गए आभूषणों को ठिकाने लगाने में मदद की थी। उसने लूट की रकम अपने बैंक खाते में रखी थी, जहां से 6,59,500 रुपए बरामद किए गए। दो के खिलाफ कार्रवाई जारी कोर्ट ने अपील अवधि के बाद यह राशि पीड़ित राजेश सोनी को लौटाने का आदेश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने विक्की सिंह, रोहित कुमार सिंह और राधेश्याम कुमार उर्फ श्याम पासवान को फरार घोषित करते हुए सभी मे खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वहीं, डबलू प्रसाद गुप्ता और रविकांत पासवान उर्फ साधू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अभी शेष है। सत्र न्यायाधीश हेमंत सराफ ने अपने फैसले में कहा, दिन-दहाड़े बाजार में हथियारों के बल पर की गई यह डकैती समाज में भय का वातावरण उत्पन्न करती है। ऐसे अपराधों पर कठोरतम दंड आवश्यक है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:14 pm

बेटे ने अपने घर में की 18 लाख की चोरी:शेयर मार्केट व सट्‌टे में कर्ज में डूबा; रिपोर्ट दर्ज कराने पिता के साथ थाने भी गया

रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शुभ विहार कॉलोनी में एक माह पहले हुई 20 लाख रुपए की चोरी करने वाला घर का बेटा ही निकला। बेटा शेयर मार्केट व सट्‌टे से कर्ज में डूब चुका था। कर्जा चुकाने के लिए उसने अपने घर में चोरी का प्लान बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। यहां तक पिता के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान भी आरोपी बेटा मौजूद रहा। चोरी की घटना 9 अक्टूबर की रात चांदमल जैन (60) के यहां हुई थी। चांदमल जैन ने 10 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति घर की छत से घुसकर आमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 38 हजार नकद चोरी कर ले गया। चोरी गए सामान की कीमत करीब 18 से 20 लाख रुपए बताई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद एसपी अमित कुमार ने चोरी को ट्रेस करने के लिए एसआईटी बनाई। एसआईटी ने अलग-अलग एंगल से जांच की। बेटे पर गया शक पुलिस टीम को जांच के दौरान घर के आसपास सीसीटीवी में कोई भी आता-जाता नहीं दिखा। फरियादी के बेटे सिद्दार्थ जैन (24) व उसके दोस्तों के बैकग्राउंड के बारे में पुलिस ने छानबीन की। जानकारी सामने आई कि बेटे शेयर मार्केट समेत सट्‌टे में कर्जे में डूबा है। तब बेटे से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गया। अपने ही घर में चोरी करना स्वीकार कर लिया है। बनाई थी चोरी की योजना एसपी अमित कुमार ने चोरी ने बताया कि आरोपी बेटा सिद्धार्थ पर काफी कर्ज था। कर्ज से मुक्ति पाने के लिए उसने अपने घर में ही चोरी का प्लान बनाया। 9 अक्टूबर की रात घर पर परिवार को कोई सदस्य नहीं था। आरोपी बेटा अपने घर में छत के रास्ते रात में घर में घुसा। आलमारी से सोने के 2 कंगन, 2 चूड़ियां, 3 चैन, बाली, 2 पेंडल और 1 अंगूठी व 38 हजार रुपए नगद चुरा लिए। पकड़े जाने के डर से उसने ज्वेलरी को गलवारप 78 ग्राम की दो सोने की डल्लियां बना लीं। जिसकी कीमत 18 लाख रुपए है। आरोपी बेटे के पास से सोने की दोनों डल्लिया व दो सोने की चैन बरामद की है। शादीशुदा है बेटा आरोपी बेटा शादीशुदा है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया है। आरोपी ने जहां भी ज्वेलरी को गलवाया है उन्हें भी गवाह के तौर पर शामिल किया है। फरियादी कपड़ा व्यापारी चांदमल जैन ने घर में हुई चोरी का खुलासा कर चोर को पकड़वाने को लेकर 1 लाख रुपए की इनाम की घोषणा की थी।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:13 pm

सीहोर में 40 लाख की जमीन 6 लाख में हड़पी:रजिस्ट्री कराकर नामांतरण करवाया, विरोध पर सूदखोर ने वृद्धा का हाथ तोड़ा

सीहोर में एक सूदखोर पर 40 लाख रुपए कीमत की डेढ़ एकड़ जमीन धोखाधड़ी से 6.5 लाख रुपए में हड़पने का आरोप लगा है। वृद्धा महिला ने जब इसका विरोध किया, तो सूदखोर ने उनके साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। इस मामले में डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पड़ियाला गांव की निवासी कृष्णा बाई को इस धोखाधड़ी की जानकारी तब मिली जब उनके कृषि खाते में सोयाबीन फसल का मुआवजा नहीं आया। उन्होंने राजस्व पोर्टल पर अपनी खसरा खतौनी की जांच की, जिसमें पाया गया कि उनकी जमीन पर भूमि मालिक के रूप में सूदखोर का नाम दर्ज है। कृष्णा बाई के अनुसार, ग्राम पडियाला पम्पापुर के पास जमीन उनके नाम पर राजस्व दस्तावेजों में दर्ज थी। केसीसी का पैसा जमा करने के लिए उन्होंने गांव के धर्मेंद्र मेवाडा से तीन साल के लिए दो प्रतिशत ब्याज पर छह लाख रुपए उधार लिए थे और अपनी यह भूमि गिरवी रखी थी। तहसील ले जाकर कागजों पर अंगूठा लगवायावृद्धा ने आरोप लगाया कि धर्मेंद्र ने धोखाधड़ी कर उन्हें तहसील ले जाकर कुछ कागजों पर अंगूठा लगवा लिए। अनपढ़ होने के कारण उन्हें यह समझ नहीं आया कि यह राशि देने की लिखा-पढ़ी नहीं, बल्कि जमीन की रजिस्ट्री थी। बाद में उन्हें पता चला कि धर्मेंद्र ने उनकी जमीन अपनी माता सोरम बाई के नाम पर करवा ली है। कृष्णा बाई और उनके परिजनों ने जब इस धोखाधड़ी का विरोध किया, तो धर्मेंद्र ने 25 से अधिक अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनकी खड़ी फसल पर बख्खर चला दी। इस दौरान उनके परिजनों और कृष्णा बाई के साथ मारपीट की गई, जिससे उनका हाथ टूट गया। परिजनों ने अहमदपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:13 pm

महापौर ने कहा-यहां 5 मिनट खड़े होकर देखो:सड़क की बदहाल स्थिति पर महापौर-विधायक ने अधिकारियों पर जताई नाराजगी

शहर की सर्विस रोडों की दुर्दशा पर महापौर और विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सुधार करने के लिए कहा है। दरअसल, आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला लवकुश चौराहे से बापट चौराहे तक सड़क की बदहाल स्थिति देखने पहुंचे। इस दौरान महापौर ने कहा कि ब्रिज बन गए पर सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं बनी। मेट्रो अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि आप यहां 5 मिनट खड़े रहकर देखिए लोग कितने कष्ट से अरविंदो अस्पताल पहुंच रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा पहले सर्विस रोड ठीक करनी चाहिए थी, लोग कैसे आएंगे-जाएंगे? जब ब्रिज बन गए तब सर्विस रोड क्यों नहीं बनी? बारिश को रुके 20 दिन हो गए, कम से कम एक किलोमीटर सड़क तो बन जानी चाहिए थी। महापौर ने सवाल उठाया कि आपके रहते यह स्थिति कैसे बनी? कौन-सी कंसल्टेंसी है जो सड़क की योजना तक नहीं बना सकी? उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अब देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द सर्विस रोड ठीक की जाए। विधायक रमेश मेंदोला ने भी कहा कि जनता की परेशानी अब और नहीं बढ़नी चाहिए, तुरंत सुधार कार्य शुरू करें। गौरतलब है कि शहर के अधिकांश हिस्सों में पेंचवर्क का कार्य पूरा हो चुका है और बाकी स्थानों पर कार्य तेजी से जारी है। महापौर द्वारा लगातार रात में निरीक्षण किए जा रहे हैं ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। पहले की नाराजगी के बाद एमपीआरडीसी ने अपनी सर्विस रोड तैयार कर दी है, जबकि पीडब्ल्यूडी ने रेती मंडी ब्रिज पर मरम्मत कार्य शुरू किया है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:12 pm

पूर्व सैनिक तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठा:जमीन पर कब्जे के विरोध में न्याय की मांग

मैनपुरी में देश की सेवा कर चुके एक भूतपूर्व सैनिक ने अपनी पैतृक भूमि पर जबरन कब्जे के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। यह घटना थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर की है, जहां के निवासी भूतपूर्व सैनिक ने मंगलवार को कचहरी परिसर स्थित तिकोनिया पार्क में धरना दिया। भूतपूर्व सैनिक का आरोप है कि परिवार के ही कुछ सदस्यों ने उनकी पैतृक जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने इस संबंध में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों को लिखित शिकायतें दी थीं, लेकिन आज तक इस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। लगातार उपेक्षा और न्याय न मिलने से क्षुब्ध होकर उन्होंने यह कदम उठाया। धरना स्थल पर भूतपूर्व सैनिक ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष देश की सीमाओं की रक्षा में बिताए हैं, लेकिन अब उन्हें अपने ही गांव में अन्याय का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद कब्जा हटवाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिसके कारण उन्हें मजबूरन धरना देना पड़ा। धरना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने भूतपूर्व सैनिक से बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। भूतपूर्व सैनिक ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी जमीन का कब्जा उन्हें वापस नहीं दिलाया जाता, वह अपना धरना जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि न्याय के लिए वह मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने को तैयार हैं।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:11 pm

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की गुना के विकास कार्यों की समीक्षा:हनुमान टेकरी पर बनेगा 1.8 किलोमीटर का परिक्रमा पथ; टेकरी सरकार प्रोजेक्ट के तहत होगा विकसित

केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में मंगलवार को गुना शहर के विकास, सौंदर्यीकरण और पर्यटन से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सिंधिया ने निर्देश दिया कि सभी कार्य तय समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएँ तथा हर योजना में जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। हनुमान टेकरी को मिलेगा स्वरूप बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हनुमान टेकरी को ‘टेकरी सरकार प्रोजेक्ट’ के रूप में विशेष रूप से विकसित किया जाएगा। यहाँ लिफ्ट, चौक, धर्मशाला और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आधुनिक व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके साथ ही करीब 1.8 किलोमीटर लंबा भव्य परिक्रमा पथ भी बनाया जाएगा। सिंधिया ने कहा कि इससे गुना धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर नई पहचान बनाएगा। प्रवेश द्वार और सड़कों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण बैठक में शहर की आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। तय किया गया कि गुना के दो प्रमुख प्रवेश द्वार—इंदौर–ग्वालियर द्वार और ग्वालियर–भोपाल द्वार—को आकर्षक रूप दिया जाएगा। इसके अलावा पीजी कॉलेज से हेरिटेज रोड तक 11 किलोमीटर और दो खंभा से एबी रोड बायपास तक 12 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही जयस्तंभ, हनुमान और अंबेडकर चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। पार्क, पार्किंग और सेल्फी पॉइंट बनेंगे नागरिक सुविधाएँ बढ़ाने के लिए शहर में व्यवस्थित पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाएगा। माधव वाटिका का उन्नयन और ट्रांसपोर्ट नगर के सामने ऑक्सीजन पार्क बनाने की योजना भी तय हुई। इसके अलावा गायत्री मंदिर, रिलायंस पेट्रोल पंप, गोपाल मंदिर और पीजी कॉलेज परिसर में नए सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे ताकि शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। गुनिया नदी के पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का काम भी प्राथमिकता में रखा गया है। जनप्रतिनिधियों के सुझाव किए शामिल सिंधिया ने बताया कि बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने विकास से जुड़े अपने सुझाव दिए, जिन्हें योजनाओं में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल परियोजनाओं का विस्तार नहीं, बल्कि जनता की सहभागिता से गुना शहर को एक नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:11 pm

इस बार लाड़ली बहनों के खातों में 1500-1500 रुपए आएंगे:कल सीएम सिवनी से पैसे ट्रांसफर करेंगे, विकास कार्यों की घोषणा भी कर सकते

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 12 नवंबर को पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश भर की बहनों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से राशि भेजी जाएगी। इस बार लाड़ली बहनों को 1500 रुपए की राशि मिलने की संभावना है। अब तक उन्हें प्रति माह 1250 रुपए दिए जा रहे थे। मुख्यमंत्री पहले ही 250 रुपए की वृद्धि की घोषणा कर चुके हैं। समारोह में मुख्यमंत्री कई विकास कार्यों की घोषणा भी कर सकते हैं। विधायकों की भेजी गई मांगों पर मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इन कार्यों की मांग की जा रही जिलेवासियों की ओर से मेडिकल कॉलेज के द्वितीय चरण के लंबित कार्य, ट्रांसपोर्ट नगर, पालिका बाजार, बस स्टैंड ट्रांसफर, कृषि कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज सहित अन्य विकास कार्यों की मांग लगातार उठती रही है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा गेट पर कबाड़ से बनी दुनिया की सबसे बड़ी बाघ प्रतिमा का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण भी कर सकते हैं। सीएम की घोषणाओं पर नहीं हुआ काम हालांकि, पूर्व में की गई कुछ विकास घोषणाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। इसी साल 18 जनवरी को सिवनी में स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धनौरा में शासकीय कॉलेज, भीमगढ़ बांध में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट, बरघाट में सिविल अस्पताल में विकास कार्य और मेडिकल कॉलेज के दूसरे चरण का कार्य जल्द प्रारंभ करने का आश्वासन दिया था। इनमें से अधिकांश घोषणाओं पर जमीनी स्तर पर प्रगति दिखना अभी बाकी है। समारोह की तैयारियों को लेकर कलेक्टर शीतला पटले और एसपी सुनील मेहता लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर आवश्यक रूपरेखा और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:10 pm

नारनौल में राजस्थान बार्डर से शुरू हुई सद्भाव यात्रा:दूसरे चरण की हुई शुरुआत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत सैकड़ों ने लिया भाग

हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के राजस्थान बॉर्डर स्थित गांव राय-मलिकपुर से आज कांग्रेस की “सद्भाव यात्रा” के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। यात्रा का नेतृत्व पूर्व सांसद और कांग्रेस विदेशी मामले विभाग उपाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह कर रहे हैं।आज की यात्रा के शुरुआत चौधरी बृजेन्द्र सिंह और यात्रियों ने लाल किला, दिल्ली में हुए विस्फोट में मृत नागरिकों को श्रद्धांजलि दे कर की और दो मिनट का मौन रखकर शांति की प्रार्थना की। ग्रामीणों ने राम सिंह प्रधान के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा राय-मलिकपुर, बूढ़वाल, थनवास, नायन, कालबा, नांगल चौधरी शहर, सिरोही बहाली टोल होते हुए आगे बढ़ी और रात्रि विश्राम जाट धर्मशाला, नांगल चौधरी में किया गया। समाज में एकता का प्रतीकइस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सद्भाव यात्रा का दूसरा चरण समाज में एकता और जागरूकता का प्रतीक है। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी लोगों का उत्साह और समर्थन अप्रत्याशित रहा है। चुनाव के बाद लोगों में यह सवाल था कि कांग्रेस की हार कैसे हुई तब हमें समझ आया कि भाजपा ने समाज को बांटने का काम किया। इस यात्रा के माध्यम से हम समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।इस यात्रा का उद्देश्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि सद्भाव, एकता और जागरूकता का संदेश देना है। हरियाणा में राहुल गांधी जी द्वारा उजागर किए गए 25 लाख फर्जी वोट के मुद्दे पर जनता को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। यात्रा का उद्देश्यउन्हाेंने कहा कि सद्भाव यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, सद्भाव और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति विश्वास को पुर्नस्थापित करना है। कांग्रेस पार्टी इस यात्रा के माध्यम से हरियाणा के गांव-गांव में संवाद स्थापित कर रही है, ताकि जनता को सशक्त और जागरूक बनाया जा सके। ये रहे मौजूद यात्रा में क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख कांग्रेस जिला प्रधान सतबीर झुकिया, पूर्व आईएएस विनय यादव, अशोक चौधरी, पूर्व प्रत्याशी चंद्र प्रकाश, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष राजवति यादव, पूर्व बार प्रधान मनजीत सिंह, राजमल रावत, बलदेव चहल, पूर्व जिला पार्षद सुरेश, जसवंत भाटी, एडवोकेट राजीव दहिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, युवा, महिलाएं और आमजन शामिल रहे। गांव बूढ़वाल में अशोक चौधरी के नेतृत्व में युवा साथियों ने मोटरसाइकिल रैली व पैदल यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के तिरंगे झंडों के साथ स्वागत जुलूस निकाला।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:08 pm

सांचेत के कालभैरव धाम में कल मनेगी अष्टमी:भजन संध्या में शहनाज अख्तर देंगी प्रस्तुति, शोभायात्रा और भंडारे का होगा आयोजन

रायसेन के सांचेत स्थित सिद्ध पीठ श्री कालभैरव धाम में कल (बुधवार) काल भैरव अष्टमी (प्राकट्योत्सव) मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर भजन संध्या में प्रस्तुति देंगी। मंदिर के गुरुजी सुनील सराठे 'नाना' ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उत्सव के तहत विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बाबा काल भैरव की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो श्मशान घाट से शुरू होकर गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा के बाद प्रसाद वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन होगा। शाम 7 बजे से कवि सम्मेलन और रात 9 बजे से शहनाज अख्तर की भजन संध्या होगी। गुरुजी सुनील सराठे 'नाना' ने बताया कि काल भैरव धाम में नशा मुक्ति के लिए भी कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सुख-शांति के लिए बाबा को क्षेत्र में भ्रमण कराया जाता है। गुरुजी के अनुसार, भगवान काल भैरव महाकाल के क्रोध से उत्पन्न हुए हैं और उनके दर्शन मात्र से पाप कट जाते हैं। इस कार्यक्रम में न्यूजीलैंड, महाराष्ट्र और मुंबई सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। लोग अभी से ही मंदिर पहुंचना शुरू हो गए हैं।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:08 pm

भाजपा चलाएगी बिरसा मुंडा जयंती पर जागरण अभियान:जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती देश और प्रदेश में मना रही है। इस अवसर पर पार्टी 9 से 15 नवंबर तक जनजागरण अभियान चलाएगी। भाजपा के संभाग प्रभारी हेमराज मीना ने धौलपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। मीना ने बताया कि बिरसा मुंडा ने मात्र 25 वर्ष की अल्पायु में भारत की स्वतंत्रता, सामाजिक सुधार और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए महान बलिदान दिया था। उन्होंने न केवल अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया, बल्कि जनजातीय समाज में समरसता, स्वाभिमान और धर्मांतरण के विरोध में भी सशक्त आंदोलन चलाया। बिरसा मुंडा ने जनजातीय समाज के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। जनजागरण अभियान के तहत 9 से 15 नवंबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा सहित सभी जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 13, 14 और 15 नवंबर को भाजपा जनजाति वर्ग के सेनानियों के स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी और दीपोत्सव मनाएगी। 15 नवंबर को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर डूंगरपुर में एक विशाल जनजाति सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। बिरसा मुंडा कार्यक्रम संयोजक धीरसिंह जादौन ने बताया कि जनजागरण अभियान में टाउन हॉल मीटिंग्स, निबंध प्रतियोगिताएं, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं और भाषण प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। इन गतिविधियों के माध्यम से युवाओं और समाज के सभी वर्गों को बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन से जोड़ा जाएगा। हेमराज मीना ने कहा कि भाजपा राष्ट्रनायकों को सम्मान देने का कार्य करती आई है। प्रेसवार्ता में सांसद प्रत्याशी श्रीमती इंदु देवी जाटव, कार्यक्रम जिला संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष धीर सिंह जादौन, कार्यक्रम सह संयोजक एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी ऋतिक वर्मा, कार्यक्रम सह संयोजक एवं जिला महामंत्री ST मोर्चा विवेक रावत, भरतपुर संभाग से मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी, कार्यालय मंत्री नंदकिशोर शुक्ला, जिला मंत्री हरेंद्र सिंह राव और पूर्व कार्यालय मंत्री सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:06 pm

खराब धान की फसल देख किसान की मौत:बांदा के परसौली गांव में घटना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव में खराब धान की फसल देखकर एक किसान की मौत हो गई। मंगलवार सुबह खेत से लौटने के बाद किसान को सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय लोटन कुशवाहा पुत्र गया प्रसाद के रूप में हुई है। वह मंगलवार सुबह अपने खेत पर गए थे। खेत में धान की खराब फसल देखकर वे घर लौटे और परिजनों से फसल खराब होने की बात कही। इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द उठा और वे जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने तुरंत उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर आशुतोष सिंह ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक लोटन कुशवाहा के पास करीब चार बीघा जमीन थी और उन पर बैंक का कर्ज भी था। घटना की सूचना मिलने पर बबेरू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:06 pm

आदिवासी गौरव उत्सव शुरू, कलेक्टर ने रथ को रवाना किया:सिंगरौली में सजावट में इस्तेमाल कपड़ा पहिए में फंसा, कर्मचारी ने निकाला

सिंगरौली में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से आदिवासी गौरव उत्सव का शुभारंभ हुआ। जागरूकता और जनसंपर्क के उद्देश्य से एक विशेष रथ को रवाना किया गया, जिसे जिला कलेक्टर गौरव बेनल ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर कलेक्टर बेनल ने आम नागरिकों को भी अपने साथ बुलाया और उनके साथ मिलकर रथ को रवाना किया। सजावट में लगा कपड़ा सामने से उखड़कर पहिए में फंसा इस दौरान रथ के आगे बढ़ते ही उसकी सजावट में लगा कपड़ा सामने से उखड़कर पहिए में फंस गया। मौके पर मौजूद एक कर्मचारी ने तुरंत स्थिति संभाली, जिसके बाद रथ अपनी यात्रा पर आगे बढ़ सका। कलेक्टर गौरव बेनल ने बताया कि यह रथ जिले के सभी प्रमुख इलाकों में पहुंचेगा। रथ पर मौजूद टीम जनजातीय गौरव, सरकारी योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देगी। ग्रामीणों की समस्याओं से जुड़े आवेदन भी मौके पर ही लिए जाएंगे और संबंधित विभागों को भेजे जाएंगे। जिले में लगेंगे हेल्थ चेकअप कैंप उत्सव के दौरान जिले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय बैढ़न में होगा। यहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और जनजातीय परंपराओं को प्रदर्शित करने वाले विशेष आयोजन किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:06 pm

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने राहुल गांधी को 'हाइब्रिड' बताया:बोले- वह देश में नेपाल-बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं

गोंडा जिले के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 125वीं जयंती पर एक 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का आयोजन किया गया था। जहां देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और उन्होंने रामपुर बाजार के राम जानकी मंदिर से पदयात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा कटरा बाजार क्षेत्र से होते हुए भारतीय इंटर कॉलेज पहुंची, जहां इसका समापन हुआ है। मंच से संबोधित करते हुए, सुब्रत पाठक ने बिना नाम लिए राहुल गांधी को 'हाइब्रिड' बताया। हालांकि पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह और कोई नहीं बल्कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी है। उन्होंने कहा कि यह ऐसी शख्सियत है जो देश में आग लगाना चाहती है और नेपाल-बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्पन्न करना चाहती है। पाठक ने राहुल गांधी पर 'जेन-जी' (GEN-Z) को उकसाने का भी आरोप लगाया। राहुल गांधी पर कसा तंजपाठक ने सरदार वल्लभभाई पटेल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश को एकजुट किया और आजादी के आंदोलन में भी भाग लिया। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि पटेल को आजादी के बाद वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे, खासकर कांग्रेस सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न न दिए जाने पर। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भारत रत्न से सम्मानित किया, लेकिन सरदार पटेल को नहीं। पाठक ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती, तो इस 'हाइब्रिड' को भी भारत रत्न दे दिया गया होता। अखिलेश यादव को वंदे मातरम पर घेरा'हाइब्रिड' शब्द के बारे में पूछे जाने पर, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने स्पष्ट किया कि उनका इशारा राहुल गांधी की ओर था। उन्होंने कहा, हाइब्रिड वह होता है जो देश में आग लगाना चाहता है, जो देश में जेन-जी को उकसाकर नेपाल जैसी बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्पन्न करना चाहता है। वह इस देश का नेता विपक्ष है, उसका नाम राहुल गांधी है। वहीं वंदे मातरम गीत गाए जाने को लेकर अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि देखिए अखिलेश यादव को केवल वोट बैंक की चिंता है। इस देश में जिन्ना टू नेशन थियरी को बढ़ावा कैसे मिला था। जिन्ना की जो फालतू की जिद्दी थी। उसको कहीं ना कहीं कांग्रेस ने माना उस समय कांग्रेस के नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू थे। उन्होंने जिन्ना को बढ़ावा दिया। बढ़ावा देने के कारण जब वंदे मातरम की लाइन काट दी गई। वंदे मातरम में भारत माता का कहीं ना कहीं नाम आता है। यही स्थिति हुई थी तभी तो वंदे मातरम काटा गया। वंदे मातरम क्यों नहीं गया जाएगा। वंदे मातरम गाते हुए इस देश को आजादी मिली है वंदे मातरम गाते हुए हमारे देश के लोग फांसी के फंदे पर झूल गए हैं। आज जिस तरीके की भाषा अखिलेश यादव बोल रहे हैं यह देश के लिए खतरनाक है यह हमारे भविष्य के लिए भी खतरनाक है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:05 pm

भाई ने फर्जी दस्तावेजों से दुकान की फर्जी रजिस्ट्री कराई:न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया

ग्वालियर में एक सगे भाई ने अपने रिश्तेदारों और अन्य साथियों के साथ मिलकर दूसरे भाई की दुकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी रजिस्ट्री करा दी। जब इस धोकाधड़ी का पता दुकान असली मालिक को चला, तो उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस द्वारा जांच में देरी किए जाने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश के बाद ग्वालियर थाना पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, अर्जुनदास खत्री की रमटापुरा नंबर-1 में एक दुकान है। अर्जुनदास के भाई मुरारीलाल खत्री, निवासी रमटापुरा नंबर-1 सेवानगर, ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस दुकान के फर्जी दस्तावेज बनवाए। इन साथियों में कुसुम खत्री पत्नी सतीश खत्री (लवकुश विहार कॉलोनी, सेवानगर), राहुल खत्री पुत्र विजय कुमार खत्री (रमटापुरा), अंशुल पुत्र सतीश (उदेतपुरा, जिला भिंड) और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। जब अर्जुनदास खत्री को दुकान के फर्जी दस्तावेज बनाए जाने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। हालांकि, पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को टालना शुरू कर दिया। पुलिस से कोई कार्रवाई न होने पर अर्जुनदास खत्री ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने सुनवाई के बाद बीते दिनों एक परिवाद जारी कर ग्वालियर पुलिस को निर्देश दिए कि वह फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करे। न्यायालय से परिवाद प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मुरारीलाल खत्री और उनके साथियों कुसुम खत्री, राहुल खत्री, अंशुल तथा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:05 pm

फतेहपुर में पेड़ की डाल गिरने से किशोर की मौत:बड़े भाई की हालत गंभीर, घर के काम से बााइक पर जा रहे थे दोनों

किशनपुर रोड पर रारी मोड़ चौराहे के पास आम की डाल गिरने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 13 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है। घायल कोमल को हरदो सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान खेमकरनपुर गांव निवासी नरेंद्र के बेटे सूरज और उनके बड़े फुफेरे भाई कोमल के रूप में हुई है। नरेंद्र रारी मोड़ चौराहे के पास पंचर बनाने का काम करते हैं। यह घटना उस समय हुई जब सूरज किसी काम से रारी मोड़ गया था और अपने बड़े भाई कोमल के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक आम की एक डाल टूटकर उन पर गिर गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान घायल सूरज की मृत्यु हो गई। किशनपुर थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:05 pm

पलवल में लोन रद्द करने के नाम पर ठगी:वॉट्सऐप पर भेजी APK फाइल; खोलते ही मोबाइल हैक, खातों से उड़ाए डेढ़ लाख

पलवल जिले में साइबर ठगों ने लोन रद्द करने के बहाने APK फाइल भेजकर एक व्यक्ति के मोबाइल को हैक कर उसके बैंक खातों से डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए। साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार, अहरवां गांव निवासी हरबंस ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें लोन की आवश्यकता थी। उन्होंने फेसबुक पर लोन दिलाने वाले विज्ञापन देखे और प्रेफर नामक एजेंसी से संपर्क किया। हरबंस ने फोन पर 10 लाख रुपए के लोन की जरूरत बताई। वॉट्सऐप पर भेजी APK फाइल कंपनी ने उन्हें 10 लाख की जगह 1 लाख 40 हजार रुपए का लोन स्वीकृत कर उनके खाते में भेज दिया। हरबंस ने यह राशि कंपनी को वापस करने का फैसला किया। कंपनी ने लोन रद्द करने पर सहमति जताई और आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड का एक अकाउंट नंबर उन्हें पैसे लौटाने के लिए भेजा। 31 अक्टूबर को अभिषेक सिंह नामक एक व्यक्ति ने खुद को प्रेफर एजेंसी का एजेंट बताकर हरबंस को कॉल किया। अभिषेक ने कहा कि पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि पीड़ित के फोन में प्रेफर सिस्टम सक्रिय नहीं है। पीड़ित की सहमति मिलने पर अभिषेक सिंह ने वॉट्सऐप पर एक APK फाइल भेज दी। क्लिक करते ही स्क्रीन लॉक हुआ मोबाइल जैसे ही हरबंस ने इस फाइल पर क्लिक किया, उनका मोबाइल स्क्रीन लॉक हो गया। अभिषेक सिंह ने उन्हें बताया कि यह 30-40 मिनट में खुल जाएगा और वे पैसे वापस कर सकेंगे। इसके बाद हरबंस अपने काम में लग गए। एक नवंबर की सुबह जब हरबंस ने अपना फोन चेक किया, तो उन्हें पता चला कि उनके दो अलग-अलग बैंक खातों से 1 लाख 49 हजार 678 रुपए निकाल लिए गए हैं। यह रकम आकाश कुमार और सागर कुंडू की यूपीआई आईडी पर ट्रांसफर की गई थी।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:05 pm

बहादुरगढ़ नगर परिषद में ठेकेदारों का प्रदर्शन:51 टेंडर रद्द होने से नाराज, डी-प्लान के कामों में एक्सईएन पर मनमानी के आरोप

बहादुरगढ़ नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को ठेकेदारों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन डी-प्लान के तहत स्वीकृत किए गए टेंडरों को अचानक रद्द किए जाने के विरोध में किया गया। नगर परिषद द्वारा डी-प्लान के माध्यम से करीब 51 कार्यों के टेंडर जारी किए गए थे, जिनकी कुल अनुमानित लागत लगभग सवा दो करोड़ रुपए थी, लेकिन नगर परिषद के एक्सईएन द्वारा इन सभी टेंडरों को बिना स्पष्ट कारण बताए कैंसिल कर दिया गया। इस फैसले से नाराज ठेकेदार मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में एकत्र हुए और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। ठेकेदारों का नेतृत्व राजबीर दलाल ने किया, जबकि आशीष देशवाल, दीपक गौड़, मुकेश पंडित, राकेश, कृष्ण गुलिया मलिक, सुरेश डागर, रविंद्र जून, राजू छुड़ानी सहित कई अन्य ठेकेदार मौजूद रहे। चेयरपर्सन और एक्सईएन के नाम सौंपा ज्ञापन ठेकेदारों ने नगर परिषद के एमई नवीन देशवाल को चेयरपर्सन और एक्सईएन के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि शहर के विकास के लिए आई राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है और टेंडरों को रद्द करने के पीछे भ्रष्टाचार की मंशा छिपी हुई है। उन्होंने कहा कि जब टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और कार्य स्वीकृत हो चुके थे, तो अचानक उन्हें निरस्त करना संदेह पैदा करता है। ठेकेदार बोले-टेंडरों को रद्द करने का कारण स्पष्ट करे प्रशासन राजबीर दलाल ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इन टेंडरों को रद्द करने के क्या कारण हैं और विकास कार्यों के लिए आवंटित राशि का आगे क्या उपयोग होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि टेंडर दोबारा आवंटित नहीं किए गए तो ठेकेदार संयुक्त रूप से आंदोलन की राह अपनाएंगे। टेंडरों को शीघ्र दोबारा जारी करने की मांग ठेकेदारों ने कहा कि बहादुरगढ़ शहर के विकास कार्य लंबे समय से ठप पड़े हैं और जब नई परियोजनाओं को मंजूरी मिली, तो उन्हें भी रोक दिया गया। इससे न केवल ठेकेदारों को आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि शहरवासियों की उम्मीदें भी अधर में लटक गई हैं। ठेकेदारों ने नगर परिषद प्रशासन से मांग की है कि पारदर्शिता बनाए रखते हुए टेंडरों को शीघ्र पुनः जारी किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सरकारी आदेशों के तहत रद किए गए टेंडर इस बारे में नगर परिषद के एक्सईएन पंकज सैनी ने बताया कि डी प्लान के जितने भी काम थे, उनके लिए उच्चाधिकारियों के सरकारी आदेश आए थे। इसी वजह से ये टेंडर रद किए गए हैं। ठेकेदारों के आरोप बेबुनियाद हैं। रही बात आरोपों का तो संबंधित प्लेटफार्म पर उनका जवाब भी दे दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:04 pm

अशोकनगर में मंदसौर मिल परिसर बना असामाजिक तत्वों का अड्डा:पार्षदों ने एसपी को ज्ञापन देकर अनैतिक गतिविधियां बंद कराने की मांग की

अशोकनगर शहर के बीच स्थित मंदसौर मिल परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। मंगलवार को वरिष्ठ पार्षदों ने पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर यहां चल रही अनैतिक गतिविधियों को तुरंत बंद कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पार्षदों ने अपने ज्ञापन में बताया कि वार्ड नंबर 2, मंदसौर मिल क्षेत्र में पिछले कुछ समय से असामाजिक तत्वों द्वारा अनैतिक कार्यों का संचालन किया जा रहा है। इसके कारण क्षेत्र का वातावरण दूषित हो रहा है और महिलाओं, बच्चों तथा वार्डवासियों में असुरक्षा का माहौल बन गया है। इन गतिविधियों के चलते समाज में गलत संदेश जा रहा है, जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को मानसिक और सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों द्वारा इस संबंध में कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ पार्षद महेंद्र भारद्वाज, प्रमेंद्र तायडे जॉर्ज और धर्मेंद्र रघुवंशी सहित अन्य पार्षद शामिल थे। उन्होंने एसपी से मामले की गंभीरता से जांच करवाकर अनैतिक कार्यों को तुरंत बंद करवाने और दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:04 pm

ईदगाह हिल्स-साकेत नगर में कल बिजली कटौती:भोपाल के 30 इलाकों में असर; अलकापुरी-शक्तिनगर में भी सप्लाई नहीं

भोपाल के करीब 30 इलाकों में बुधवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें ईदगाह हिल्स, प्रभु नगर, साकेत नगर, अलकापुरी, शक्तिनगर, जीआरपी कॉलोनी, पंचवटी, दुर्गा नगर, बाजपेयी नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। इन इलाकों में पड़ेगा असर

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:03 pm

जन शिकायतों में लापरवाही पर लेखपाल निलंबित:उपजिलाधिकारी सदर ने की सख्त कार्रवाई, कई आरोप लगे थे

मिर्जापुर में जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप में लेखपाल दिनेश कुमार गौतम को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र ने तत्काल प्रभाव से की है। लेखपाल दिनेश कुमार गौतम पर कई गंभीर आरोप लगे थे। इनमें खतौनी संशोधन में अनुचित लाभ लेना, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण सूची (एसआईआर-2025) के कार्यों में लापरवाही बरतना, फार्मर रजिस्ट्री में उदासीनता दिखाना और आइजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में चूक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, उन पर सरकारी भूमि के संरक्षण में कोताही और खतौनी में त्रुटि सुधार के नाम पर व्यक्तिगत लाभ लेने की भी शिकायतें थीं। इन तथ्यों के मद्देनजर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर ने 10 नवंबर 2025 को यह कार्रवाई की। जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने इस संबंध में कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषी कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के विशेष पुनरीक्षण अभियान में कुछ बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र प्रस्तुत न करने के मामले में जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी और निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी। इस कार्रवाई को प्रशासनिक स्तर पर एक कड़े अनुशासनात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:03 pm

विश्व शिक्षा दिवस पर दी विधिक साक्षरता की जानकारी:भिण्ड में छात्रों को बताए गए अधिकार और कर्तव्य, विधिक सेवा सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड के कीरतपुरा स्थित सेंट माइकल स्कूल में मंगलवार को विश्व शिक्षा दिवस पर विधिक साक्षरता और जागरूकता कार्यक्रम हुआ। यह आयोजन न्यायोत्सव : विधिक सेवा सप्ताह (9 से 14 नवंबर) के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा कराया गया। विद्यार्थियों को अधिकार–कर्तव्य की जानकारी दी कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश हिमांशु कौशल ने छात्रों को उनके अधिकार और कर्तव्य समझाए। उन्होंने कहा कि अधिकार सुरक्षित रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन जरूरी है। साथ ही बच्चों को पढ़ाई में आगे बढ़ने और अनुशासन बनाए रखने की सलाह भी दी। बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के बार में बतायान्यायाधीश/सचिव अनुभूति गुप्ता ने छात्रों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नाबालिगों के मामलों की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में होती है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पात्र व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से या टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर निःशुल्क कानूनी सहायता ले सकते हैं। स्कूल स्टाफ रहा उपस्थित कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य सिस्टर शांति कजूर, शिक्षक मंजर अली, ब्रजेन्द्र कुमार, पीएलव्ही भिण्ड और स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 6:03 pm