high court_ मध्य प्रदेश में अब केसों को नहीं मिलेगी तारीख पर तारीख, कौन गवाह नहीं आ रहा, संदेश ऐप से मिलेगा अलर्ट

जिला एवं सत्र न्यायालय में लंबित ट्रायलों में तेजी लाने के लिए संदेश एप तैयार हो चुका है। इस एप की शुरुआत कंपू, पड़ाव, विश्वविद्यालय व इंदरगंज थाने से हो रही है। इन थानों का एक-एक अपराध क्रमांक का डेटा एप में फीड किया जा रहा है। इन थानों से संदेश एप का ट्रायल होगा। 29 अप्रेल को एनआइसी के अधिकारी हाईकोर्ट में भी डेमो देंगे। शुक्रवार को एनआइसी (राष्ट्रीय सूचना केंद्र) एडीजी शशिकांत व स्टेट क्राइम ब्यूरो भोपाल की एआइजी प्रांजलि शुक्ला न्यायालय के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस से न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुई। उन्होंने संदेश एप के संबंध में जानकारी दी। दरअसल इंदरगंज थाने ने गवाहों को धमकाने के आरोप में राधेश्याम सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया था। उसने हाईकोर्ट में तीसरी बार जमानत याचिका दायर की। उसकी ओर से तर्क दिया गया कि उसे झूठा फंसाया गया है। विचारण में समय लग रहा है। ऐसी स्थिति में लंबे समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता है। इसलिए जमानत पर रिहा किया जाए। कोर्ट ने केस के तथ्यों को देखते हुए आदेश दिया था कि हर केस का वाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाए। उसके बाद संदेश एप बनाने का आदेश दिया है। इस एप में क्राइम नंबर से पूरी जानकारी फीड होना चाहिए। जिसमें फरियादी, गवाह, डाक्टर, एक्सपर्ट सहित अन्य पक्षों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। केस किस स्थिति में चल रहा है। यह पूरी जानकारी केस से जुड़े हर व्यक्ति को होनी चाहिए। इस एप को एनआइसी व स्टेट क्राइम ब्यूरो तैयार कर रहा था। यह एप तैयार हो चुका है। चार थाने से लिया जाएगा एक-एक केस - कंपू, पड़ाव, विश्वविद्यालय व इंदरगंज में दर्ज सनसनी खेज मामले की जानकारी संदेश एप में फीड की जाएगी। इसमें केस के फरियादी, गवाह, डॉक्टर, पुलिस के जांच अधिकारी की जानकारी फीड की जाएगी। यदि कोई गवाह को धमकाता है तो उसकी भी सूचना दी जा सकती है। - यदि कोई उपस्थित नहीं हो रहा है तो उसकी जानकारी भी वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंच जाएगी। - जिला कोर्ट में जो ट्रायलें लंबित हैं, उसमें गवाह समय पर नहीं पहुंचते हैं, जिससे लंबेस समय तक ट्रायलें चलती है। इस समय को घटाने के लिए संदेश एप तैयार किया है। जिससे केस का फैसला जल्द हो सके।

पत्रिका 27 Apr 2024 11:13 am

Good news for the farmers of MP , 50 फीसदी चमक विहीन, 15 फीसदी सिकुड़ा व टूडा गेंहू का दाना भी खरीदा जाएगा

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने किसानों को बड़ी राहत दी है। 50 फीसदी तक चमक विहीन गेंहू की खरीद की जाएगी। सिकुड़ा व टूटा दाना 15 फीसदी, क्षतिग्रस्त ग्रस्त दाना 6 फीसदी तक खरीदा जाएगा। एफसीआइ के गोदामों में जमा भी होगा। ग्वालियर अंचल सहित प्रदेश में गेंहू फेयर एवरेज क्वालिटी में फेल हो रहा था, जिससे खरीद नहीं हो सकी है। गेंहू फेल होने के बाद किसान को वापस लौटना पड़ रहा था। इस वजह से फेयर एवरेज क्वालिटी(एफएक्यू) के नियमों को शिथिल किया गया है। जिससे किसान का गेंहू खरीद के लिए पास हो सके। दरअसल प्रदेश में जब गेंहू की फसल कटी, तब बारिश व ओलावृष्टि हो गई थी। कई जगह पर गेंहू की फसल खेतों में लेट गई, जिससे दाना पतला हो गया था। बारिश से गेंहू की चमक चली गई। स्लॉट बुक करके किसान उपार्जन केंद्र पर पहुंच रहा था, तब फेयर एवरेज क्वालिटी में फेल हो रहा था। इससे प्रदेश में खरीद काफी कम हो सकी थी। किसान को मंडी में गेंहू बेचना पड़ रहा था। नए नियम लागू होने से गेंहू खरीदा जा सकेगा। हफ्ते में सात दिन शुरू की है खरीद कम खरीद की वजह से विभाग ने पूरे हफ्ते खरीद शुरू कर दी है। शनिवार व रविवार को भी किसान अपनी उपज बेचने के लिए जा सकते हैं। 15 मर्ई तक खरीद होनी है। खरीद के दिन बढ़ाने से ज्यादा से ज्यादा गेंहू बेच सकते हैं। इससे पहले सोमवार से शुक्रवार के बीच खरीद की जा रही थी। शनिवार व रविवार को गेंहू का परिवहन गोदामों के लिए किया जाता था। 449 किसानों बेचा 49 हजार क्विंटल गेंहू ग्वालियर में 28 मार्च से खरीद शुरू हो गई थी, लेकिन अब तक 449 किसानों ने 49 हजार 170 क्विंटल गेंहू बेचा है। खरीद लक्ष्य से काफी है। एफएक्यू की वजह से किसानों का गेंहू फेल हो रहा है, क्योंकि बारिश की वजह से चमक चली गई है। नए नियम आने से 50 फीसदी तक चमक विहीन गेंहू खरीदा जा सकेगा। उपार्जन केंद्र पर 2400 रुपए क्विंटल के हिसाब से गेंहू की खरीद की जा रही है। एफएक्यू में इतनी शिथिलता विवरण एफएक्यू मापदंड शिथिलता के बाद सिकुड़ा व टूटा दाना 6 फीसदी 15 फीसदी चमक हानि 30 फीसदी 50 फीसदी क्षतिग्रस्त अनाज 2 फीसदी 6 फीसदी थोड़ा क्षतिग्रस्त 4 फीसदी 6 फीसदी

पत्रिका 27 Apr 2024 11:03 am

युवक की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार:वन स्टाप सेंटर में रह रही आरोपी की पत्नी जाएगी घर, प्रेम प्रसंग में लोडर वाहन से कुचल कर की गई थी हत्या

फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र के गांव नगला मान्धाती निवासी युवक की गुरुवार को दिनदहाड़े लोडर वाहन से कुचल कर हत्या करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाकी चार आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें दबिशें दे रही हैं। युवक की हत्या आरोपी के परिवार की महिला से अवैध संबंध रखने की वजह से की गई थी। वहीं, महिला को पुलिस उसके परिजन के सुपुर्द करेगी। गुरुवार सुबह 11 बजे 25 वर्षीय राजीव यादव उर्फ राशू की गांव से दो किमी की दूरी पर रास्ते में लोडर वाहन से बेरहमी से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। मामले में ब्रजेश यादव, बिजेंद्र उर्फ छोटे, मुनीश और विजय और उनके पिता ओसपाल के विरुद्ध एका थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई थी। पुलिस ने विजय को फरीदा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। डीजे पर नाचने को लेकर था नाराजपुलिस पूछताछ में विजय ने बताया कि राजीव उर्फ राशू के उसके भाई मुनीश की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले राजीव को कई बार समझाया भी था कि उसकी पत्नी से दूर रहे, लेकिन वह नहीं माना। 23 अप्रैल को भी राजीव गांव में हुए एक कार्यक्रम में मुनेश की पत्नी शिवानी के साथ डीजे पर नाच रहा था। इस बात से नाराज होकर मुनीश अपनी पत्नी को राजीव के घर छोड़ आया था, थोड़ी देर बाद वह वापस घर आ गई थी। पोस्टमॉर्टम की हुई वीडियोग्राफी प्रेम प्रसंग की वजह से राजीव की हत्या कर दी गई। एसओ शिवभान सिंह राजावत ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश में जिले के साथ ही एटा, इटावा और आगरा में भी दबिशें दी जा रही हैं। शिवानी वन स्टाप सेंटर पर है। उसे उसके परिजन के सुपुर्द किया जाएगा। राजीव के शव का पोस्टमॉर्टम पैनल से कराया गया। उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:57 am

बांसवाड़ा-डूंगरपुर में 72.77 फीसदी मतदान:पिछले 2 चुनाव में वोटिंग बढ़ी तो BJP को फायदा; इस बार कड़ी टक्कर

बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण का मतदान हुआ। कुछ केंद्रों पर छोटी मोटी विरोध और तकनीकी खामी को छोड़ दें तो मतदान शांति पूर्ण रहा। इस बार दोनों ही जिलों की 8 विधानसभा सीटों पर 72.77 फीसदी लोगों ने मतदान किया। आंकड़ों में देखे तो यह मतदान पिछले चुनाव की तुलना में 0.13 फीसदी ही कम रहा है। हर मतदान केन्द्र पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली। मौसम ने भी इस बार मतदान करने में साथ दिया। पिछले दो चुनाव में वोटिंग बढ़ी तो फायदा भाजपा को मिला, इस बार टक्कर इस सीट पर 2009 में 52.68 फीसदी मतदान हुआ था तब कांग्रेस जीती थी। लेकिन बाद में 2014 में मतदान 68.86 और 2019 में 72.75 फीसदी हुआ तो इसका दोनों ही बार फायदा भाजपा को मिला। दोनों बार मोदी लहर का फायदा पार्टी को मिला है। इस बार 0.13 फीसदी ही वोटिंग कम हुई है और मोदी लहर भी बरकरार है। लेकिन जिस तरह से BAP ने स्थानीय और जातिगत मुद्दों पर चुनाव लड़ा है उसके कारण इस सीट पर दूसरी लहर BAP की भी रही। कांग्रेस को इसी वजह से गठबंधन करना पड़ा। हालांकि यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन वापसी नहीं लेकर त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति खड़ी कर दी। जिसका फायदा भाजपा को मिलता दिख रहा है। राजनीतिक जानकार और आम जनता में भी कुछ का यही कहना है कि जीत का संकेत भाजपा की और जाता दिख रहा है। हालांकि जीत का अंतर बहुत ही कम रहेगा। क्यों भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीतसिंह मालवीया वागड़ की राजनीति में एक बड़ा अनुभव रखते हैं। 2014 जब मोदी की लहर ठीक तब विधानसभा में कांग्रेस के कई दिग्गज मंत्री और नेता हार गए लेकिन मालवीया जीते थे। विधानसभा की तुलना में हर जगह कम हुआ मतदान 5 महीने पहले विधानसभा चुनाव हुए मतदान और लोकसभा चुनाव के मतदान में सबसे ज्यादा कमी इस बार कुशलगढ़ विधानसभा में आई है। यहां 89.90 फीसदी मतदान हुआ था जो अब 69 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। इतनी गिरावट की वजह स्थानीय लोगों का रोजगार के लिए गुजरात और महाराष्ट्र में पलायन हैं। दोनों ही प्रत्याशियों को विधानसभा में भी वोटिंग गिरी है। भाजपा प्रत्याशी की बागीदौरा सीट पर 5.39 और बाप प्रत्याशी राजकुमार की चौरासी विधानसभा सीट पर 8.36 फीसदी मतदान कम हुआ है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:56 am

बुजुर्ग मतदान घर से करेंगे जानी जा रही है राय:बीएलओ घर-घर जाकर पूछ रहे बुजुर्गों से, मतदान 70 पार का लक्ष्य

चंडीगढ़ में भी करीब चार हजार ऐसे बुजुर्ग है, जो कि अगर चाहे तो घर बैठ कर ही मतदान कर पाएंगे। चंडीगढ़ निर्वाचन आयोग ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। बीएलओ इस बात को जानने के लिए खुद बुजुर्गाें से बातचीत कर रहे है। साथ ही अगर कोई मतदान घर से ही करने की सुविधा लेना चाहता है तो उसे फार्म नंबर 12 डी भरवाया जा रहा है। अधिकारियों का दावा है कि इस बार मतदान का लक्ष्य 70 पार रखा गया है। जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। चंडीगढ़ में नया प्रयोग कर रहा है चुनाव आयोग जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांगों को घर पर ही मतदान की सुविधा दी है। इसके अलावा मदतान बढ़ाने के लिए अन्य प्रयास किए जा रहे है। चंडीगढ़ वीआईपी सिटी है। इसमें कोई भी ऐसा स्थान नहीं है, जहां तक निर्वाचन आयोग को पहुंचने में दिक्कत आए। इसलिए निर्चावन आयोग मतदान बढ़ाने के लिए यह सारी प्रक्रिया अपना रहा है। 55 मॉडल और 5 पिंक बूथ किए स्थापित चंडीगढ़ में मतदान का ग्राफी बढ़ाने के लए निर्वाचन आयोग की तरफ 55 मॉडल व महिलाओं के लिए 5 पिंक बूथ बनाए गए है। इन बूथों पर मतदाताओं का रेड कॉरपेट वेलकम होगा। इसके आवा वेटिंग रूम, फर्स्ट एड की सुविधा, पीने के लिए ठंडा पानी, बच्चों के लिए खिलौने आदि का इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:56 am

बाराबंकी के सफेदाबाद में हुआ भीषण हादसा:अनियंत्रित ट्रक ने तीन गाड़ियों में मारी टक्कर, कई गंभीर घायल

बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने देर रात तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की जबरदस्ती की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। जबकि कर ट्रक के नीचे ही जा घुसी। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। क्रेन की मदद से खिंचवाकर बाहर निकालायह हादसा बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे के सफेदाबाद चौराहे पर हुआ। देर रात करीब एक बजे हुए इस भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एक कार तो ट्रक के नीचे ही फंस गई। जिसे क्रेन की मदद से खिंचवाकर बाहर निकाला गया। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर ट्रक के नीचे फंसी कार का शीशा तोड़कर उसमें बैठे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद हाईवे लंबा जाम भी लग गया। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकलाभाई। उसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे लगवाकर यातायात बहाल कराया गया है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:54 am

अम्बेडकरनगर में किराने की दुकान में लगी आग:लाखों का नुकसान, बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग; दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

अम्बेडकरनगर में बसखारी थाना इलाके के परडिया फौलाद पुर गांव में शक्रवार देर रात किराने की दूकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। सूचना के अनुसार बसखारी थाना इलाके के परडिया फौलादपुर निवासी मंशाराम यादव पुत्र शीतला प्रसाद गांव में अपने मकान में किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान रखे थे। उन्होंने रोजाना की तरह शाम को दुकान बंद कर दिया। बताया जाता है कि देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर आस पास के ग्रामीण इक्क्ठा हो गए और आग को बुझाने में जुट गए। करीब 4 लाख का बताया जा रहा नुकसानग्रामीणों द्वारा घंटों की कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू गया, लेकिन तब तक आग से दुकान में रखा टीबी, फ्रिज कूलर तथा जनरल स्टोर और किराना का करीब 4 लाख का समान जलकर राख हो गया। प्रभारी निरीक्षक बसखारी सन्त प्रकाश ने बताया कि किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान में आग लगी थी। आग से करीब 4 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:52 am

बिजनौर में कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे तालाब में गिरी:हादसे में एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल,कार के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला

बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार कार दूसरे वाहन को बचाने के चलते हाइवे किनारे अनियंत्रित होकर एक पानी के तालाब में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के आलमपुर गांववडी के पास उस वक्त हुआ जब अफजलगढ़ क्षेत्र के कासमपुर गाड़ी सीरवासुचंद के रहने वाले सुल्तान पुत्र आसिफ, ज़ामिन पुत्र आरिफ, अयान पुत्र शमशेर ,रेहान पुत्र शाकिर ,आमिर पुत्र आरिफ, के सवार होकर तिबड़ी किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे । बताया जाए कि जैसे कार आलमपुर गावँडी के पास पहुंची तभी एक वाहन को बचाने के चलते कार अनियंत्रित होकर पिंडदान से टकराकर सड़क किनारे पानी से भरे तालाब में जा गिरी। कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई आवाज़ सुनकर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और कार के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया । एक युवक ीक इलाज के दौरान मौत सभी को सीएससी में भर्ती कराया। जबकि आमिर (22) को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आमिर की काशीपुर ले जाते समय मौत हो गई । जबकि चारों की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । थाना अध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि अभी इस मामले को तहरीर नहीं आई है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:52 am

बोरावां में 5 दिन प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू:श्री राधा कृष्ण, शिव दरबार व नर्मदाजी विराजेंगे

खरगोन जिले के बोरावां गांव में श्रीराधा कृष्ण, शिव दरबार व नर्मदा मैया की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का 5 दिनी महोत्सव चल रहा है। यहां संजयनगर धरमपुरी क्षेत्र में नर्मदा कलश यात्रा के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। यज्ञ आचार्य पंडित दीपेश उपाध्याय मंडलेश्वर के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा चल रही है। प्रतिमाओं का विधि विधान के साथ जल, अन्न, फल, फूल, शर्करा, धृत अधिवास कराया गया। रविवार को मूर्तियों का नगर भ्रमण व शयनाधिवास कराया जाएगा। सोमवार को दोपहर 12: 30 बजे से पूर्णा हुति पर भंडारा होगा। गांव की बसाहट के लगभग 41 साल बाद यहां मंदिर निर्माण पूरा कराकर प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। 1982-83 में विस्थापित हुआ गांवगांव के राजेश पटेल, रमन पटेल बताते हैं कि धरमपुरी गांव 1982-83 में वेदा नदी की बाढ़ के बाद विस्थापित हुआ था। बस्ती को खाली कराकर 80 परिवारों को ऊंचाई के स्थान बोरावा ग्राम पंचायत क्षेत्र में बसाया गया। पहले गांव नदी के किनारे बसा होने के कारण अक्सर बाढ़ से घिर जाता था।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:50 am

शहर में सात हजार अवैध होर्डिंग्स:विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस, 30 अप्रैल को हो रहा पंजीकरण समाप्त, तीन दिन का समय बाकी

मुजफ्फरनगर में अवैध होर्डिंग्स पर नगर पालिका की निगाह टेढ़ी हो गई है। पालिका ने शहर की 19 विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर सभी होर्डिंग्स उतारने की चेतावनी दी है। अन्यथा की स्थिति में पालिका सभी होर्डिंग्स उतारकर जब्त कर लेगी। 30 अप्रैल को विज्ञापन एजेंसियों का पंजीकरण समाप्त हो रहा है। शहर में सात हजार से अधिक अवैध होर्डिंग्स लगे हैं। शहर के महत्वपूर्ण तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अवैध होर्डिंग्स की भरमार है। हाईवे सहित अर्द्ध सरकारी और गैर सरकारी बिल्डिंगों की छतों पर भारी-भरकम होर्डिंग्स लगाए गए हैं। जिनके चलते आंधी-बारिश और मौसम खराब होने की स्थिति में बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पालिका मार्केट पर लगे बड़े होर्डिंग्स कई बार भरभरा कर नीचे भी गिर चुके हैं। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले नगर पालिका ने बाकायदा विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी कर अवैध होर्डिंग्स हटाने की चेतावनी दी थी। एक अनुमान के अनुसार शहर में स्वीकृत 486 होर्डिंग्स के सापेक्ष सात हजार से अधिक लगे हैं। शहर में कार्य कर रही 19 विज्ञापन एजेंसियों का पंजीकरण 31 मार्च को समाप्त हो रहा था। 30 अप्रैल तक की छूट दे दी गई थी पालिका की ओर से शुरुआत में जारी नोटिसों के बाद विज्ञापन एजेंसियों ने मौजूदा सियासी माहौल का हवाला देते हुए केवल एक माह के लिए पंजीकरण नवीनीकरण करने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पालिका कर अधीक्षक की ओर से एजेंसियों को एक माह के लिए नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान करते हुए 30 अप्रैल तक की छूट दे दी गई थी। नवीनीकरण अवधि समाप्ति को देखते हुए नगर पालिका की कार्यवाहक कर अधीक्षक पारुल यादव ने 19 विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी किया है। 19 विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस नगरपालिका ने19 विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी किये। इनमें भारती एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कंपनी, निराली एडवारटाइजिंग, आरबी मार्केट एंड पब्लिसिटी, सम्राट एडरवाइटिंग, सुरेन्द्र आर्ट, सिंह एडवरटाइजिंग, इंटेक आउट डोर, कुमार एडवरटाइजिंग, एमपीएस मीडिया कम्यूनिकेशन, रेशू एडवरटाइजिंग कंपनी, राही एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग, सलोनी मीडिया वेंचर्स, सिद्धि विनायक एडवरटाइजिंग, तुंगनाथ एडरवाटाइजिंग, अग्रवाल एडवरटाइजिंग एजेंसी, ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड सिक्योरिटी सर्विस, जेपी मीडिया बोर्डिंग एंड एडवरटाइजिंग, मनीष गर्ग एवं स्वर्गीय मामचंद गर्ग शामिल है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:50 am

संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मुजफ्फरनगर की 11वी रैंक:जिले में मच्छरों से निजात पाने को उठाए गए कदम, 200 में से मिले 184 अंक

मुजफ्फरनगर: गर्मी बढने के बावजूद मच्छर डंक मार रहे हैं। जल जनित बीमारियों से बचाव और जागरूकता के लिए शासन स्तर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया है। जिसमें लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। मच्छरों से बचाव के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की यूनीसेफ एवं डब्लूएचओ आदि गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से मानीटरिंग की गई। मानीटरिंग के उपरांत अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गैर सरकारी संस्थाओं यूनीसेफ एवं डब्लूएचओ की रिपोर्ट पर शासन स्तर से जनपद का प्रदेश भर में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। गत वर्ष जनपद में डेंगू बुखार ने कहर ढहाया था। सरकारी आंकड़े में भले ही एक भी मौत दर्ज नहीं की गई, बावजूद निजी चिकित्सकों और अन्य नर्सिंग होम पर डेंगू मरीजों की मौत की खबराें ने लोगों को हिलाकर रख दिया था। प्रत्येक वर्ष बरसात और उसके आसपास के दिनों में जल जनित जैसे मच्छरों से फैलने वाले डेंगू और मलेरिया जैसे रोग लोगों को घेर लेते हैं। इन रोगों से बचाव और लोगों में अपेक्षित जागरूकता पैदा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाता है। जिनमें मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए फागिंग और एंटी लार्वा छिड़काव, घरों में पानी एकत्र न होने के लिए स्कूलों के माध्यम से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन आदि शामिल हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी अलका सिंह ने बताया, शासनादेश के अनुसार विभाग की और से चलाए गए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों सहित संचारी रोग नियंत्रण अभियान की विभिन्न बिंदुओं पर सफलता के फलस्वरूप जनपद को प्रदेश में 11वां स्थान प्रदान किया गया है। विभिन्न बिंदुओं पर किये गए आंकलन के आधार पर जनपद को निर्धारित 200 में से 184 अंक प्रदान किये गए। इन बिंदुओं पर दिया गया था ध्यान

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:49 am

मिर्जापुर में पीडीएम गठबंधन ने जारी की तीसरी सूची:अपना दल कमेरावादी के शिक्षक नेता दौलत बने प्रत्याशी, पल्लवी पटेल ने जताया भरोसा

मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव में पीडीएम गठबंधन के साथ अपना दल कमेरावादी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट पर दौलत राम पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस जारी सूची में लखनऊ, प्रतापगढ़ कौशांबी सुरक्षित और मिर्जापुर सीट पर प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिले में चुनार तहसील क्षेत्र के नियामतपुर कला गांव निवासी गणित के प्रवक्ता रहे दौलत राम पटेल पर कृष्णा पटेल एवं पल्लवी पटेल ने भरोसा जताया है। चुनार के पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह के प्रतिनिधि और सिपह सालार रहे दौलत के चुनावी रण में आने से जंग और दिलचस्प होने की संभावना है। जातीय आधार पर खड़ी हुई अपना दल आज दो खेमे में बंट गई है। मिर्जापुर सीट पर सोनेलाल पटेल की दो बेटियां मैदान में होंगी। लिहाजा चुनावी अखाड़े में कूदने की तैयारी कर रहे दौलत को अपना दल कमेरावादी ने हरी झंडी सूची जारी करने के साथ ही दे दिया है। बीएचयू से मैथ से हैं एमएससीबनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मैथ से एमएससी करने वाले दौलत राम जनता जनार्दन इंटर कालेज भुड़कुड़ा में गणित के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत रहे। छात्र जीवन से ही समाज सेवा और राजनीति से लगाव रहा। जिसके चलते पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह के प्रतिनिधि भी रहे। देश और समाज के लिए कुछ करने की ललक में वर्तमान में दौलत सिंह बायोमास से हाइड्रोजन बनाने वाली कंपनी बिज़ल ग्रीन एनर्जी के निदेशक है। शिक्षक संघ के रह चुके हैं जिलाध्यक्षदौलत सिंह अपने गांव नियामतपुर कलां के ग्राम प्रधान भी रहे। शिक्षक संघ की राजनीति में भी सक्रिय रहते हुए शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। जातिगत जनगणना आधारित सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन 18 जनवरी 2024 को जिले में किया था। दौलत सिंह काफी दिनों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे थे। उन्हें कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने की आस थी। इंडिया गठबंधन में सपा के खाते में मिर्जापुर सीट जाने के बाद दौलत ने राह बदल दी। दौलत के आने से चुनावी फ़िजा बदलना तय है। अपना दल के वोट बैंक में सेंधमारी और सुसुप्तावस्था में रहे भाजपा कार्यकर्ताओं में मची खलबली नया गुल खिला सकती हैं।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:49 am

Kanpur Weather Update: पारा 42 के करीब...अभी और बढ़ेगी गर्मी, विशेषज्ञ बोले- पारा और उमस में हो सकता है इजाफा

कानपुर में चिलचिलाती गर्मी से अभी शहरियों को राहत नहीं मिलेगी। देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र असम में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कानपुर से अभी दूर होने की वजह से मौसम में बदलाव के आसार कुछ दिनों तक कम हैं।

अमर उजाला 27 Apr 2024 9:48 am

Sagar News: चार साल की बच्ची का अपहरण कर किया दुष्कर्म, फिर कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस नेआरोपी की तलाश में संदेहियों के डीएनए सैंपल लिए थे। डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

अमर उजाला 27 Apr 2024 9:48 am

फिरोजाबाद में गैंगलीडर की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क:आरोपी पर पहले से दर्ज हैं एक दर्जन मुकदमे, पूर्व में हो चुकी है 34 लाख की संपत्ति कुर्क

फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के गैंगलीडर धर्मेंद्र उर्फ डीके की तीन करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये की चल संपत्ति को मौके पर पहुंच कर कुर्क करते हुए जब्ती करण की कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल है। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत गैंगलीडर धर्मेन्द्र उर्फ डीके पर जनपद के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं। पूर्व में भी थाना शिकोहाबाद पुलिस ने गैंगलीडर धर्मेन्द्र उर्फ डीके की धारा 14-1 एक्ट के तहत 34 लाख 15 हजार 400 रूपये की अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सीओ शिकोहाबाद प्रवीन कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 165-2023 धारा 23 गैंगस्टर एक्ट गैंग लीडर धर्मेन्द्र उर्फ डीके पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम अजायपुर थाना फरिहा हाल निवासी लक्ष्मीनगर बोझिया कस्बा व थाना शिकोहाबाद की 3 करोड़ 12 लाख 50 हजार रूपये की चल संपत्ति के अन्तर्गत धारा 14-1 जब्तीकरण गिरोहबन्द एव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) 1986 के तहत कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी है। कुर्क की गयी चल संपत्ति में चार टाटा ट्रक और छह डंफर शामिल हैं। जिनकी बाजारू कीमत 3 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी पर जनपद के अलावा इटावा और ओरैया के अजीतमल थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:47 am

अवैध बालू मंडी के चलते ग्वालियर हाईवे पर जाम:रोहता नहर चौराहे पर फंसे राहगीर, ग्रामीण ने बताया कि अवैध बालू मंडी के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं

ताजमहल आगरा के आगरा ग्वालियर हाईवे स्थित थाना सदर क्षेत्र के रोहता नहर चौराहे पर शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे जाम लग गया। राहगीरों की बात मानी जाए तो सुबह से ही जाम लगा हुआ था। जाम के झाम में स्कूली बच्चों एवं राहगीर फंस गए। दरअसल यहां लगने वाली अवैध बालू मंडी के चलते जाम लग जाता है। प्रशासन कई बार बड़ी कार्रवाई कर चुका है परंतु दबंग माफिया प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए ग्वालियर हाईवे पर ही अवैध बालू मंडी लगते हैं जिसके चलते अक्सर जाम लग जाता है। थाना सदर क्षेत्र के रोहता नहर चौराहा ग्वालियर हाईवे पर शनिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे से लंबा जाम लग गया। जाम रोहता नहर से लेकर थाना मलपुरा क्षेत्र के नागला मकरोल तक लग गया। जाम के झाम में स्कूली बच्चे स्कूली बस एवं अन्य रहेगी जो कि आगरा शहर में नौकरी के लिए एवं काम की तलाश में जा रहे थे सभी राहगीर फस गए। काफी लंबा जाम लगने से राहगीरों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। ग्रामीण चक्खन ने बताया है कि यहां अवैध बालू मंडी लगती है पहले भी कई हादसे यहां हो चुके हैं शासन प्रशासन भी बड़ी कार्रवाई कर चुका है। इसके बावजूद भी दबंग बालू माफिया ग्वालियर हाईवे पर ही अपने बड़े-बड़े डंपरों को खड़ा कर देते हैं जिसके चलते जाम लग जाता है। शासन प्रशासन को लिखित में यहां की शिकायत दर्ज करा चुके हैं एडवोकेट गुड्डू शर्मा ने बताया है कि वह शासन प्रशासन को लिखित में यहां की शिकायत दर्ज करा चुके हैं परंतु प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद भी दबंग माफियाओं के हौसले बुलंद है और वह है यहां अपने वाहनों को खड़ा करते हैं जिसके चलते अक्सर यहां जाम लगा रहता है। राहगीर जाम के झाम में फस जाते हैं। अब जरूरत है किसी ऐसे प्रशासन के फरिश्ते की जो इस अवैध बालू की मंडी को यहां से हटा सके।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:45 am

जयपुर में इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया युवती से रेप:खुशखबरी सुनाकर खिलाई नशीली मिठाई, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

जयपुर में इंस्टाग्राम फ्रेंड के एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। खुशखबरी सुनाने के बहाने घर आने पर आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड ने उसे नशीली मिठाई खिलाई। बेहोशी की हालत में रेप कर अश्लील वीडियो बना लिए। ब्लैकमेल कर देहशोषण कर आरोपी ने शादी करने से मना किया। सांगानेर सदर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (चाकसू) सुरेन्द्र सिंह कर रहे है। पुलिस ने बताया- सांगानेर सदर निवासी 20 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात विष्णु से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी करने का ऑफर रखा। घरवालों से सहमति पर ही युवती ने शादी करने की हामी भरी। आरोप है कि दिसम्बर-2023 में आरोपी विष्णु ने कॉल कर खुशखबरी सुनाई कि उसके घरवाले शादी के लिए मान गए है। मिलने के बहाने घर आकर आरोपी ने उसे मिठाई खिलाई। मिठाई में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण वह खाते ही बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म कर उसके अश्लील वीडियो बना लिए। होश आने पर विरोध करने पर जल्दी शादी की कहकर चुप करवा दिया। उसके बाद मिलने बुलाकर अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर दिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:45 am

जिला अस्पताल में डिलवरी कराने नहीं पहुंची डॉक्टर:महिला की हालत बिगड़ने पर किया ऑपरेशन, नवजात की स्थिति गंभीर, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज

बिलासपुर के जिला अस्पताल में गर्भवती महिला का डिलीवरी कराने समय पर डॉक्टर नहीं पहुंची, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर ने उसक ऑपरेशन कर दिया। लेकिन, डिलवरी में देरी होने के कारण उसके नवजात की स्थिति गंभीर हो गई है। डॉक्टर ने उसे प्राइवेट अस्पताल भेज दिया है। इधर, अपनी मासूम बच्चे से दूर उसकी मां ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम केंवतरा निवासी डिडनेश्वरी पाटले ने बताया कि उसे 23 अप्रैल को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तब वह जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान उसे असहनीय ददर्ज हो रहा था। इस दौरान अस्पताल के स्टॉफ उसकी नार्मल डिलीवरी कराने का दावा करते रहे। लेकिन, महिला का दर्द कम नहीं हुआ। इस दौरान स्टॉफ नर्स सहित कर्मचारियों ने उसकी डिलीवरी कराने की कोशिश की। लेकिन, महिला की हालत गंभीर हो गई। फिर बाद में स्टॉफ ने कहा कि डॉक्टर के आने पर वह देखेंगी, जिसके बाद ऑपरेशन करना पड़ेगा। तबीयत बिगड़ने पर पहुंची डॉक्टर महिला ने बताया कि देर शाम जब दर्द से परेशान होकर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद डॉक्टर अस्पताल पहुंची। उन्होंने जांच के बाद ऑपरेशन करने की बात कही। इस बीच शिफ्ट खत्म होने के बाद देर शाम उसे आपरेशन थिएटर ले जाया गया। जहां परेशान महिला ने पूछताछ की तो पता चला कि डाक्टर बाहर गए हुए हैं। स्टॉफ के कॉल करने पर जब तक डाक्टर अस्पताल पहुंची। इसके बाद आनन-फानन में महिला का ऑपरेशन किया गया। प्राइवेट असपताल में भर्ती है नवजात, पांच दिनों से नहीं मिल पाई है मां महिला ने कहा कि उसके बच्चे की हालत ठीक नहीं है। डाक्टरों ने उसे सिम्स भेजने के बजाए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। जिस पर बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला ने बताया कि बच्चे की स्थिति गंभीर है। वह डिलीवरी के पांच दिन बाद भी अपनी नवजात का चेहरा तक नहीं देख पाई है। महिला ने बताया कि उसने अपने बच्चे का सही इलाज कराने की शिकायत भी की है। सिविल सर्जन बोले- खुद से परिजन ले गए हैं प्राइवेट अस्पताल इधर, महिला के आरोपों पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता का कहना है कि जिला अस्पताल में महिलाओं की समय पर डिलीवरी कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, नवजात बच्चों का भी सरकारी अस्पताल में उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं। परिजनों के कहने पर प्राइवेट अस्पताल भेजा जाता है। इस मामले के संबंध में मुझे पूरी जानकारी नहीं है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:44 am

Jagdalpur Road Accident: शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार हुए हादसे का शिकार, तीन युवकों की मौके पर मौत

Jagdalpur Road Accident: बाइक की तेज रफ्तार और हेलमेट नहीं पहनने से राष्ट्रीय राजमार्ग-63 पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक एक बाइक पर विवाहोत्सव में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

दैनिक जागरण 27 Apr 2024 9:43 am

Rajasthan:13 सीटों पर मतदान पूरा होने के बाद अशोक गहलोत ने बोल दी है ये बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा की सभी 25 सीटों पर मतदान हुआ है। पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलो ने कांग्रेस से जुड़े लोगों के लिए बड़ी बात कही है। अशोक गहलोत ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी अभियान में समर्पित भाव से लगे समस्त कांग्रेस परिवार को धन्यवाद। साथ ही राजस्थान की सम्मानित जनता से मिले भरपूर सहयोग व आशीर्वाद का अभिनन्दन करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर न्याय की संकल्पना को साकार करते हुए सशक्त राजस्थान व हिंदुस्तान निर्माण करेंगे।राजस्थान में दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को 13 सीटों के लिए कुल 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। PC:abplive

समाचार जगत 27 Apr 2024 9:40 am

यूपी: दुकान का बैनामा होने के बाद आया नीयत में खोट, हड़प लिए रुपये; केस दर्ज

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमर उजाला 27 Apr 2024 9:40 am

मनासा में रामपुरा के पास वाहन ने बाइक टक्कर मारी:लासुर के पास असंतुलित होकर गिरी बाइक; एक की मौत, दो घायल

मनासा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसे हो गए। इन सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए हैं। मनासा शासकीय चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला हादसा शुक्रवार देर रात्रि में रामपुरा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव चचोर कुंडलिया मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। यहां अज्ञात वाहन ने बाइक क्रमांक mp 44 मत 6824 को टक्कर मार दी। इस हादसे में गांव राजपुरा निवासी 40 वर्षीय राजाराम पिता शिवराम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता मनासा लाया गया। जहा इलाज के दौरान राजाराम ने दम तोड़ दिया। आज शनिवार को म्रतक के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दूसरा हादसा मनासा लासुर मार्ग पर गांव लासुर के समीप का है। यहां एक बाइक असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार राहुल भील 21 वर्ष निवासी जूना मालाहेडा, अनिल चौहान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी जूना मालहेड़ा गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:39 am

West Up News Live: मेरठ में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग, भरभराकर गिरा लिंटर, एक घायल

मेरठ और आसपास की खबरें जानने के लिए बने रहें अमर उजाला के साथ। एक क्लिक में पढ़ें ताजा खबरें।

अमर उजाला 27 Apr 2024 9:38 am

बारिश, अंधड़ से गिरा तापमान 24 घंटे में फिर बढ़ा:अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 39 डिग्री रहने की संभावना, न्यूनतम तापमान भी बढ़ा

जिले में शुक्रवार को अचानक बारिश और अंधड़ से गिरा तापमान एक बार फिर 24 घंटे में ही बढ़ गया है। इसके चलते शुक्रवार को लोगों को गर्मी से मिली राहत शनिवार नहीं रही। शनिवार को सुबह के समय बादल तो छाए रहे, लेकिन नो बजे बाद ही ये छंट गए और फिर धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती गई। शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस बढ़कर 39 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 24 घंटे में एक डिग्री बढ़कर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके चलते लोगों को फिर से गर्मी सताने लगी है। ज्ञात रहे कि जिले में इस साल मौसम और तापमान में आए दिन बदल रहा है। गर्मी के मौसम में कुछ समय के अंतराल में ही बारिश होने से तापमान में गिरावट आ जाती है। फिर कुछ दिन बाद मौसम साफ रहने से तापमान बढ़ जाता है।शुक्रवार दोपहर को मौसम बदल गया। अंधड़ के साथ कई कम तो कई तेज बारिश का दौर चला। यह बारिश का दौर रुक-रुक कर देर शाम तक चला। बनेठा मे तो शाम को तेज अंधड़ और तेज बारिश से मतदान केंद्र पर लगा टेंट फट गया। इस बारिश से मतदान प्रभावित होने के साथ ही लोगों की दिनचर्या भी बदली। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी गई। अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री था। जबकि शनिवार को फिर से गर्मी बढ़ने से अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं इससे 12 घंटे पहले रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:36 am

लवानिया बांध से भटका मगरमच्छ सड़क पर आया:200 फीट ऊंची चट्टान से फिसला, रेस्क्यू कर राणकपुर सादडी बांध में छोड़ा

कुम्भलगढ़ में नलवानिया बांध से भटका मगरमच्छ में 200 फीट ऊंची चट्टान से फिसलकर सड़क पर पहुंचा। ग्रामीणों की सूचना पर टाइगर रेस्क्यू दल व वनकार्मिकों ने कड़ी मशक्कत से सुरक्षित पकड़कर वापस अरण्य जलक्षेत्र में छोड़ दिया। कुम्भलगढ़ अरण्य सादडी रेंज क्षेत्रीय वन अधिकारी रामचन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बांध से पेयजल व सिंचाई बाद जल कम होने से रेप्टाइल्स प्रजाति जलीयजीव पाली वाले क्षेत्रों की तलाश में भटककर बाहर आ जाते है। ऐसा ही एक 10-12 फीट लम्बा चौड़ा व 60-65 किलो वजनी एक मगरमच्छ नलवानिया बांध से भटककर पर्वतमालाओं से होते वाच टावर पास चट्टान तक पहुंच गया। जहां से 200 फीट ऊंचाई से फिसलकर रपट की तेज आवाज के साथ मघाई नदी किनारे राणकपुर सड़क नारग पर पहुंच गया। फिसलन की तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिनकी सूचना पर वनपाल ईश्वरसिंह चौहान, सतीश प्रजापत, दिनेश, टाइगर रेस्क्यू दल से रफीक पठान, अशोक देवड़ा, जगदीश कुमार, प्रिंस, राजवीर, कुणाल, लादू, हरीश जाट, भरत, अयान, रमेश माली सहित मददगार ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से मदद कर सुरक्षित रेस्क्यू किया और अभ्यारण्य के राणकपुर सादडी बांध जलीय क्षेत्र में छोड़ दिया। पानी में पहुंचते ही मगरमच्छ जल की गहराई में चला गया।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:35 am

उदयपुरा में शांतिपूर्ण मतदान हुआ:देर रात होती रही मतदान दलों की वापसी, कलेक्टर ने कर्मचारियों का पुष्पहार से सम्मान किया

होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में शामिल उदयपुरा विधानसभा में एक दिन पहले (शुक्रवार को) मतदान शांतिपूर्ण हुआ। सामग्री जमा करने के लिए मतदान दल रायसेन के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर पहुंचना शुरू हो गया। यह क्रम देर रात तक चला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने मतदानकर्मियों का पुष्पहार पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सामग्री वापसी स्थल पर रात्रि 10.30 बजे सबसे पहले उदयपुरा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 48–एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला भवन भिलाडिया का मतदान दल पहुंचा। इस मतदान दल के सभी सदस्‍यों का पुष्‍पहार पहनाकर और तिलक लगाकर स्‍वागत किया गया। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 61, 17, 20 सहित अन्य मतदान केंद्रों के मतदान दल पहुंचे। सफलतापूर्वक मतदान कराने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी की प्रशंसा की। मतदान सामग्री जमा कराने के लिए 10 काउंटर लगाए गए। सामग्री वापसी स्थल पर मतदान दलों के लिये कॉम्प्लीमेंट्री स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। जिसकी मतदान दलों द्वारा सराहना की गई। इस दौरान एसडीएम पीसी शाक्य सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। मतदान दलों की वापसी और सामग्री जमा कराने का सिलसिला जारी है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:34 am

कार में नशीले कैप्सूल ला रहा था, गिरफ्तार:झगड़ा करने के लिए तलवार लेकर गया था तीन वाई, पुलिस देख लहराई तलवार

पुलिस ने कार में नशीले कैप्सूल लेकर श्रीगंगानगर की तरफ आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास एक तलवार भी बरामद हुई है। आरोपी बदमाश प्रवृत्ति का है। वह पहले भी कब्जे छुड़वाने के लिए मारपीट और लड़ाई-झगड़े करने जैसे मामलों में वांछित है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को इस इलाके में नशीले कैप्सूल लाने की सूचना मिली थी। इस पर गांव तीन वाई चौराहे पर नाका लगाया गया। यहां आरोपी कार में सामने से आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की और तलवार हवा में लहराई। इस पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। कार की तलाशी ली तो इसमें अस्सी नशीले कैप्सूल बरामद हुए।इस पर आरोपी को थाने लाकर उससे पूछताछ शुरूकी गई है। आरोपी अर्जुनसिंह पुत्र जसवंतसिंह गांव दो ई छोटी का रहने वाला है। वह बदमाश किस्म का व्यक्ति है। उस पर पहले भी कब्जे छुड़वाने के लिए मारपीट और लड़ाई झगड़ा करने जैसे मामले दर्ज हैं। अर्जुनसिंह शुक्रवार को भी किसी से झगड़ा करने के लिए ही गांव तीन वाई की तरफ गया था। इसी दौरान पुुलिस को इस इलाके में एक व्यक्ति के नशीले कैप्सूल लाने की सूचना मिल गई। इस पर नाका लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने ये नशीले कैप्सूल गांव साधुवाली में किसी व्यक्ति से लाने की बात स्वीकार की है। मामले की जांच एएसआई धर्मवीर को दी गई है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:34 am

झारखंड में 30 अप्रैल तक हीट वेव का यलो अलर्ट:सरायकेला-गोड्डा में पारा 45 डिग्री के करीब; कई जिलों में तापमान 40 के पार

झारखंड में 30 अप्रैल तक के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। राज्य में गर्म हवा से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज जिन इलाकों को लेकर अलर्ट जारी की है उनमें कोल्हान प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल , संथाल प्रमंडल के जिले शामिल हैं। राज्य में इन जिनों में तापमान भी अधिक है और इन इलाकों में लू का खतरा सबसे ज्यादा है। हीट वेव से बचने के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर चेतावनी जारी कर दी है।राज्य के दूसरे इलाकों में भी इसका खतरा धीरे- धीरे बढ़ रहा है। 30 अप्रैल तक पलामू प्रमंडल के गढ़वा, पलामू जिलों में कोल्हान के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के साथ सरायकेला खरसांवा जिले में, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के रामगढ़, बोकारो और धनबाद, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंड के रांची, खूंटी संथाल प्रमंडल के देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा साहिबगंज में हीट वेव का खतरा बढ़ेगा। सुबह से महसूस होने लगी है तेज धूप झारखंड में सुबह 8 बजे के बाद से ही तेज धूप का असर दिखने लगा है। सुबह से ही हीट वेव चल रही है। राज्य में अभी मौसम में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं है। मई महीने को लेकर मौसम विभाग ने अबतक मौसम की संभावना जाहिर नहीं की है कि उस दौरान मौसम कैसा रहेगा। पिछले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई है। राज्य में तापमान अधिकतम 41 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जाहिर की गई है। पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम राज्य में पिछले 24 घंटे के मौसम पर नजर डालें तो मौसम शुष्क रहा। राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला और गोड्डा में 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गिरिडीह में 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य में तापमान के उतार चढ़ाव के आंकड़े पर नजर डालें तो राज्य के अधिकतम तापमान में सबसे अधिक बढ़त चाईबासा में दर्ज की गई है जहां पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक बढ़कर तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इसी तरह रांची, जमशेदपुर डाल्टेनगंज, बोकारो के तापमान में भी बढ़त दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में किसी जिले में तापमान में बड़ी गिरावट नहीं आई है। कहां का कितना है तापमान राज्य में तापमान के आंकड़े पर नजर डालें तो कई जिले हैं जहां का तापमान 40 के आंकड़े को पार कर रहा है। देवघर - 41.4गढ़वा-41.6गिरिडीह- 40जामताड़ा-41.9बहरागोड़ा-43पाकुड़- 43.3पलामू-41.6सरायकेला-44.8साहिबगंज -41.1सिमडेगा-40.6पूर्वी सिंहभूम-41.9

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:34 am

Varanasi Temperature: अप्रैल में गर्मी का नया रिकाॅर्ड, 3 दिन में 44 डिग्री तक जाएगा तापमान

शनिवार को भी दिन भर हीट वेव चलती रही।

अमर उजाला 27 Apr 2024 9:33 am

Uttarakhand Forest Fire: जंगलों में आग से ग्लेशियरों पर भी मंडरा रहा संकट- यशपाल आर्य

Uttarakhand Forest Fire नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हिमालयी क्षेत्र के जंगलों में आग से ग्लेशियरों पर भी संकट मंडरा रहा है। पर्यावरणीय दृष्टि से यह अत्यंत हानिकारक है। वन और आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारी हैरान करने वाली है। आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में निष्क्रिय है। जंगल की आग की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

जागरण 27 Apr 2024 9:33 am

रायपुर-दुर्ग-बस्तर संभाग में आज हल्की बारिश के आसार:बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी संभावना; 42.2 डिग्री टेंपरेचर के साथ दुर्ग सबसे गर्म

छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने के बाद आज फिर मौसम में बदलाव दिख रहा है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूदांबांदी के आसार हैं। इस दौरान बिजली गिरने और अंधड़ भी चलने की संभावना है। रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ेगा। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दुर्ग में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री बलरामपुर में रहा। आज यहां बारिश के आसार मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 17 जिलों में बारिश के आसार हैं। रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरिया जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ चलने की संभावना है। 29 अप्रैल तक यलो अलर्ट मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हवा की रफ्तार होगी। कहां-कब बारिश के आसार रायपुर में ऐसा रहेगा मौसम राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। दो दिन बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी होगी। पिछले 24 घंटे के दौरान रायपुर में भी तापमान बढ़कर 41.6 डिग्री पहुंच गया है। वहीं, आज लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है। बिलासपुर में तापमान 41 डिग्री के पार शुक्रवार को बिलासपुर का तापमान 41.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। यहां दिन का पारा सामान्य से 1 कम रहा। रात का तापमान 25 डिग्री रहा, जो औसत से 1 डिग्री कम है। शहरों का अधिकतम तापमान

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:30 am

देर रात सरोवर पर उमड़ा महिलाओं का हुजूम:गवर माता को जल पिलाकर गाए मंगल गीत, आज धूमधाम से होगी विदाई

जोधपुर शहर में महिलाओं से जुड़ा पर्व धींगा गवर मेला शनिवार को होगा। 16 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को तिजनियों ने गवर माता को पूजन कर पानी पिलाया। इसके लिए सज धज कर सजनिया सिर पर लोटियां धारण किए भीतरी शहर के पदमसर तालाब पहुंची। यहां पर सरोवर की पाल पर कलश का पूजन कर गवर माता को पानी पिलाया। आज शनिवार को गवर माता को विदाई दी जाएगी। शुक्रवार देर रात सरोवर पर गवर माता को जल पिलाने के लिए महिलाएं लाल केसरिया साफा पहनकर पहुंची। हाथ में 16 दिन तक पूजित छड़ी लेकर महिलाओं ने ढोल नगाड़ों की धुन पर प्रवेश किया। कई महिलाओं ने गवर ईसर का स्वांग भी रचा। इस दौरान अलग-अलग वाहनों से रंग बिरंगी वेशभूषा पहनकर सिर पर लोटिया धारण कर गवर माता के पानी लेने के लिए तिजनिया पहुंची। शहर के पदम सागर तालाब पर ब्रह्मपुरी, कबूतरों का चौक, नव चौकिया, नायों का बड़, आडा बाजार, सर्राफा बाजार सहित कई हिस्सों से महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में कई महिलाएं अलग अलग देवी देवताओं का स्वांग रचकर शामिल हुई। देर रात तक भीतरी शहर में महिलाओं का जमावड़ा लगा रहा। आज शाम को मेले के साथ गवर माता को विदाई दी जाएगी। इसको लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। फोटो गैलरी में देखें कार्यक्रम

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:30 am

स्ट्रांग रूम में बंद हुआ पार्टियों का भविष्य:वोटिंग होने के बाद रात भर चला EVM मशीनों को स्ट्रांग रूम तक लाने का काम, 4 जून को होगा फैसला

चित्तौड़गढ़ में सांसद चुनने के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव की वोटिंग 26 अप्रैल यानि कि कल पूरी हो चुकी है। वोटिंग होने के बाद ईवीएम मशीनों को सुरक्षित तरीके से जमा कराने का काम अल सुबह तक चलता रहा। चित्तौड़गढ़ लोकसभा के 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो चुका है। शास्त्री नगर स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह स्कूल के खाली ग्राउंड में मतदान दल ईवीएम मशीन और अन्य सामान जमा करवाने आए, जिन्हें यहां स्ट्रांग रूम में जमा किया जा रहा है। यह सिलसिला अल सुबह तक चला। सुरक्षा के है खास प्रबंध चित्तौड़गढ़ लोकसभा की सभी विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीनें यहां पहुंची। यह सिलसिला अल सुबह तक चला। इन मशीनों को कड़े पहरे और सुरक्षा के बीच रखा जा रहा है। एसपी सुधीर जोशी के नेतृत्व में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था में ईवीएम मशीन रखी गई है और दिन-रात उनकी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस की निगरानी में की जाएगी। आगामी 4 जून को यही स्कूल में मतगणना की जाएगी, तब तक ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का खास रूप से प्रबंध किया गया है। अल सुबह तक सभी विधानसभाओं से मतदान दल पहुंचे और बारी-बारी से सभी काउंटरो के द्वारा स्ट्रांग रूम में जमा किया गया। अल सुबह तक चली प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया पोलिंग पार्टी आ रही है और आज पूरी रात तक सभी पोलिंग पार्टियां चित्तौड़गढ़ पहुंच गई। चित्तौड़गढ़ जिले की आठों विधानसभा की ईवीएम मशीन यहां पहुंच गई है। सभी के मशीनों को जमा करने की प्रक्रिया पूरी रात चलती रही। सभी मतदान कर्मचारियों ने बहुत अच्छा काम किया है। हम लोग कोशिश करेंगे कि आगे भी अच्छा रहे।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:29 am

दोनों चरण की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की:बैज बोले- राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर में कांग्रेस की लहर;तीसरे चरण की 7 सीटों पर फोकस

छत्तीसगढ़ में अब तक दो चरणों में 4 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। मतदान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मतदाताओं का आभार जताया है।उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों ने लाइन लगाकर मतदान किया, ये लोकतंत्र के लिए देश और छत्तीसगढ़ के मतदाताओं की आस्था को बताता है। दीपक बैज ने दावा किया है कि पहले और दूसरे चरण की वोटिंग के बाद मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं का रुझान कांग्रेस के प्रति साफ दिखा। भीषण गर्मीं में भी लोगों ने किया मतदान बैज ने कहा कि भीषण गर्मी में लोग बदलाव के लिए घरों से निकलकर वोट डालने आए। छत्तीसगढ़ में अभी तक हुई चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रचंड मतों से जीत रही है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में हुए मतदान में राजनांदगांव से भूपेश बघेल, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू और कांकेर से बीरेश ठाकुर चुनाव जीत रहे हैं। अब तीसरे चरण की 7 सीटों पर फोकस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के बाद कांग्रेस का पूरा फोकस तीसरे चरण की 7 सीटों पर है। तीसरे चरण की सातों सीटों पर भी कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में बेहतर माहौल बनता दिख रहा है। प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है, जो दो चरणों में साफ दिखा और तीसरे चरण में भी मतदान बीजेपी के खिलाफ होगा। अपने काम का हिसाब दें पीएम- बैज दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि उनके दो कार्यकाल पूरे होने के बाद भी उनके 2014 के वायदों का क्या हुआ? 100 दिन में महंगाई कम करने के वादे का क्या हुआ? किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर क्या हुआ? पीएम मोदी ये बताएं कि 10 साल के बाद भी अपने समर्थन मूल्य गारंटी के लिए भारत का किसान दिल्ली की ओर कूच क्यों कर रहा है? युवाओं को 2 करोड़ रोजगार क्यों नहीं मिला?, पेट्रोल-डीजल के दाम 35 रुपए क्यों नहीं हुए? हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए क्यों नहीं आए? 2022 तक हर आवासहीनों के मकान के वायदे का क्या हुआ, विदेशों से कालाधन लाकर हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए देने के वादे का क्या हुआ? मोदी बताएं कि देश की महिलाओं को सुरक्षित वातावरण क्यों नहीं मिल रहा है? प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस को कोसने के बजाय अपने 10 साल के वादों का हिसाब जनता को दें।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:29 am

फलाहारी बाबा के सारे दांत टूट चुके:रेप के आरोपी बाबा का जेल में 35 किलो तक वजन कम हुआ, साढे़ 6 साल में बाबा को पैरोल मिली

रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे करीब 64 साल के प्रसिद्ध फलाहारी महाराज( कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य) को करीब साढ़े 6 साल के बाद जेल से पैरोल मिली। वे शुक्रवार दोपहर को जेल से सीधे काला कुआं स्थित वेंकटेश बालाजी दिव्यधाम मंदिर पहुंचे। वहां मंदिर में भगवान के दर्शन करने के बाद कटोरी वाला तिबारा स्थित गोशाला में गायों को हरा चारा डाला। इसके बाद आश्रम में रह रहे शिष्यों को प्रणाम कर एकांतवास में चले गए। खास बात यह है कि जेल गए तब बाबा में करीब 85 किलो वजन था और करीब एक साल में ही 50 किलो वजन रह गया था। मतलब करीब 35 किलो वजन कम हो गया था। हालांकि अब पैरोल मिलने के समय बाबा में करीब 60 से 62 किलो वजन है। उनके मुंह में एक ही दांत बचा है। बाकी सब गिर गए। पहले फलाहारी बाबा को जान लिजिए अलवर के काला कुआं में वेंकटेश बालाजी दिव्यधाम के प्रमुख फलाहारी बाबा ही थे। मूल रूप से वे यूपी के कौशांबी निवासी हैं। बाबा 40 साल से फल ही खाते थे। अगस्त 2017 में उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती ने अलवर आश्रम में रहते समय फलाहारी बाबा के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद 21 सितंबर 2017 को बबा के खिलाफ अलवर के अरावली विहार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। 23 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। 26 सितंबर 2018 को अलवर की कोर्ट ने फलाहारी बाबा को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उसके बाद से जेल में सजा काट रहे हैंं। अब पहली बार उनको पैरोल मिली है। जेल में भी मौन, बाहर भी मौन खास बात यह है कि फलाहारी बाबा जेल में भी माैनव्रत पर थे। अब बाहर आने पर भी मौन हैं। वे अपने साथ एक स्लेट व पेंसिल रखते हैं। उस पर लिखकर ही कुछ बताते हैं। जैसे जेल से बाहर आते ही आने शिष्य से लिखकर कहा कि उसके किसी तरह के फोटो नहीं लिए जाएं। वे एकांतवास में रहेंगे। पहले मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद गोशाला में चारा खिलाया। बाद में एक कमरे में चले गए। जेल में रहकर बूढ़े हो गए फलाहारी बाबा करीब साढ़े 6 साल में जेल में रहकर बहुत बुजुर्ग हो गए। शरीर भी कमजोर हो गया। कमर में दर्द रहता है। पैरों में भी परेशानी है। दांत अधिकतर टूट चुके हैं। पेट में अल्सर भी है। बाबा की पेरोल हाईकोर्ट से मंजूर हुई है। पहले पैरोल सलाहकार समिति ने पुलिस अधीक्षक को नेगेटिव रिपोर्ट दी थी। इस कारण पैरोल खारिज हो गई थी। अब हाईकोर्ट से पैरोल मिली है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:29 am

पूर्व मुखिया आसमान में हुए पसीना-पसीना:विधायक पर क्यों भड़के उनकी ही पार्टी के नेता, विपक्षी पार्टी को सभा के लिए नहीं मिला टेंट

लोकसभा चुनावों के प्रचार में हेलिकॉप्टर बड़े नेताओं की अनिवार्य मजबूरी है। बिना इसके एक दिन में प्रदेश के कोने-कोने में सभाएं करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सभा का रंग भी हेलिकॉप्टर से ही जमता है। इसलिए भी हेलिकॉप्टर मजूबरी है। विपक्षी पार्टी में भी प्रदेश के पूर्व मुखिया और चुनिंदा नेताओं को प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर दिया गया। प्रदेश के पूर्व मुखिया सेकेंड फेज के प्रचार के आखिरी दिनों मेंं ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे थे। एक दिन आसमान में ही हेलिकॉप्टर का एसी खराब हो गया। अब पसीने-पसीने तो होना ही था। हेलिकॉप्टर में पसीने-पसीने होने की व्यथा नजदीकियों तक पहुंचाई। अब लोकसभा के प्रचार के बीच आनन-फानन में दूसरा हेलिकॉप्टर आना और तत्काल एसी ठीक होना भी संभव नहीं था। मजबूरी में खराब एसी वाले हेलिकॉप्टर से ही सफर करना पड़ा। सत्ताधारी विधायक पर क्यों भड़के उनकी ही पार्टी के नेता सत्ता वाली पार्टी के एक चर्चित विधायक अपनों के ही निशाने पर आ गए हैं। पिछले दिनों विधायक को इसका अपनों ने बखूबी अहसास भी करवाया। भरी बैठक में विधायक को जो कुछ जिस अंदाज में सुनाया उसकी गूंज अब दूर तक सुनाई दे रही है। संगठन के लोकल नेताजी ने विधायक को उनके चेलों की करतूतों के बारे में सबके सामने बताया। सत्ता में होने की वजह से चेलों ने क्या-क्या गुल खिला दिए, वो सब सबके सामने सुनाया गया। चेलों के कारनामों की फेहरिस्त सुनकर कई कार्यकर्ता हैरान परेशान हैं। अब सियासी हलकों में ये सब छिपता थोड़े ही है। कुल मिलाकर सत्ता जहां संघर्ष वहां। आचार संहिता से पहले कंपनी को किसके इशारे पर मिला बड़ा ऑर्डर? लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से ठीक पहले आनन-फानन में दिया गया ऑर्डर चर्चा का विषय बना हुआ है। स्कूलों में डिजिटल लर्निंग से जुड़े प्रोजेक्ट में एक कंपनी को काम देने की फाइल सरपट दौड़ी। अब कोई फाइल कछुआ चाल से रॉकेट हो जाए तो कान खड़े तो होते ही हैं। करोड़ों के इस ऑर्डर की फाइल पर अब कई जगह चर्चा शुरू हो गई है। कहने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि मंत्री तक को पता नहीं था, लेकिन जब सबसे पावरफुल अफसर का हाथ हो तो क्या नहीं हो सकता? विपक्षी पार्टी को सभा के लिए नहीं मिला टेंट, पड़ोसी जिले से मंगवाया सत्ता और विपक्ष के बीच कितना अंतर होता है। यह इन दिनों विपक्ष के नेताओं से पूछ सकते हैं। प्रदेश के पूर्व मुखिया के लोकसभा इलाके में विपक्ष उम्मीदवार की सभा थी। संभाग मुख्यालय होने के बावजूद सभा के लिए शहर में टेंट नहीं मिला। अब विपक्षी उम्मीदवार भी संसाधनों में सम्पन्न हैं तो पड़ोसी जिले से टेंट मंगवाया। इतने बड़े शहर में टेंट नहीं मिले, यह गले नहीं उतरता। सियासी जानकार इसके मायने निकाल रहे हैं। संभव है इसमें सत्ता का कोई पेंच हो। कुछ भी हो, लेकिन इस घटना की गांठ बांध ली गई है। टेंट नहीं मिलने के सियासी साइड इफेक्ट सामने आने तय हैं। प्रदेश के मुखिया क्यों हुए खुफिया के मुखिया पर नाराज? राजतंत्र से लेकर लोकतंत्र तक राज में खुफिया सूचनाओं की अहम भूमिका रहती आई है। खुफिया सूचनाओं के दम पर तो कई युद्ध जीते-हारे हैं। कई सरकारें बनी और बिगड़ी हैं। पिछले दिनों प्रदेश के मुखिया ने इंटेलिजेंस की ढिलाई पर जिम्मेदार अफसर को डांट लगाई। राजधानी में पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने एक साधारण आदमी का मर्डर कर दिया, जिस तरह से इस घटना में पीड़ित पक्ष को दबाया, इसे लेकर सामाजिक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन तक होने लगे। प्रदेश के मुखिया को इस घटना की सूचना समय पर नहीं दी गई। सूचना सबसे पहले इंटेलीजेंस से मिलनी चाहिए थी, लेकिन सूचना पुलिस कमिश्नर के जरिए मिली। प्रदेश के मुखिया इस बात को लेकर नाराज थे कि अगर यह सूचना इंटेलिजेंस से मिलती तो जो विवाद हुआ उससे बचा जा सकता था। भ्रष्टाचार मिटाने वाली एजेंसी का अपनी पुलिस पर अविश्वास? ऑर्गन ट्रांसप्लांट में गड़बड़ी के इंटरनेशनल रैकेट को लेकर पिछले दिनों हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई की। राजस्थान के अस्पताल इससे जुड़े हुए थे। खासकर राजधानी के नामी अस्पतालों की भूमिका पाई गई। शुरुआत राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में एसीबी के एक्शन से हुई। बताया जाता है कि करप्शन मिटाने वाली एजेंसी के पास रैकेट के बारे में पूरी सूचना थी। इसकी सूचना राजस्थान से ही हरियाणा पुलिस को दी गई थी। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में छापा मारकर ऑर्गन ट्रांसप्लांट गैंग को पकड़ा। अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि राज्य की एक एजेंसी के पास सूचना होने के बावजूद दूसरे प्रदेश की पुलिस से कार्रवाई क्यों करवाई? जानकार इसके पीछे दो कारण बता रहे हैं। एक तो विश्वास का अभाव और दूसरा बड़े अफसर का हरियाणा पुलिस के समकक्ष से पुराना नाता। बड़े अफसर ने खुद के राज्य की पुलिस की जगह बैचमेट पर ज्यादा भरोसा किया। इस घटना से तो यही लग रहा है, लेकिन यह पूरा वाकया चर्चा का विषय जरूर बन गया है। सुनी-सुनाई में पिछले सप्ताह भी थे कई किस्से, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें मंत्रीजी का वोट काटने वाला आदेश:उम्मीदवारों से ज्यादा काका-बाबा की प्रतिष्ठा दांव पर; नेताजी का विस्फोटक खुलासे का आइडिया

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:27 am

100 फिट गहरी खाई में पलटी बस, 19 यात्री घायल:इंदौर से महाराष्ट्र के अकोला जाते समय बुरहानपुर में हुआ हादसा

बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुए एक बस हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। बस इंदौर से बुरहानपुर होते हुए अकोला महाराष्ट्र जा रही थी। हादसा सुबह करीब 5.30 बजे का बताया जा रहा है। सभी घायलों को 9 एम्बुलेंस की मदद से बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। अधिकांश यात्रियों को हाथ, पैर, सिर और अंदरुनी चोट आई है। बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। सुबह 8.30 बजे तक करीब 19 घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। मध्यप्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर हुआ हादसाबस हादसा शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे ग्राम जसोन्दी के पास हुआ है। यह बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर मप्र महाराष्ट्र की सीमा पर है। कुछ ही दूरी पर महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की सीमा लग जाती है। बताया जा रहा है कि जसौन्दी के कलोरी घाट पर चढ़ाई के समय बस आगे न जाते हुए रिवर्स होकर करीब 100 फिट से भी ज्यादा गहरी खाई में जा गिरी। बस इंदौर से अकोला जा रही थी। यह बस रॉयल ट्रेवल्स इंदौर की है। बस में 40 से 45 सवारी थी। घाट था इसलिए बस रिवर्स होकर खाई में गिरीसंजय नामक यात्री ने कहा मैं बस से नीचे उतरा था। बस गर्म हो रही थी। इसी बीच वह रिवर्स हो गई। घाट था इसलिए बस रिवर्स होकर खाई में जा गिरी। लखन सांवले ने बताया बस में लगेज था। लगेज हटाकर बैटरी लगा रहे थे। बस रिवर्स होकर खाई में जा गिरी। एक दूसरे की मदद की। सभी को बाहर निकाला गया। इसी बीच 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। अफसर भी मौके पर पहुंचेसूचना मिलने पर एडीएम सीएल सिंगाड़े, एएसपी अंतर सिंह कनेश, शाहपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्राम जसोन्दी के सरपंच शब्बीर तड़वी ने घायल लोगों को पंचायत में रुकने की व्यवस्था की। टीम के पहुंचने पर घायलों को अस्पताल रवाना किया। 108 के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंकित नागर ने बताया शाहपुर से 3 दरियापुर 2 बुरहानपुर से 4 एम्बुलेंस को घटनास्थल पहुंचाया। कुछ घायलों को आसपास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाकी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमएचओ डॉ राजेश सिसौदिया ने बताया कोई जनहानि नहीं हुई। 19 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोई भी गम्भीर नहीं है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:27 am

सब्जी व्यापारी का ट्रेन के सामने सुसाइड:10 दिन पहले 86 हजार रू. की हुई थी लूट; आरोप- पुलिस बना रही थी दबाव

खंडवा में एक सब्जी व्यापारी ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया है। घटना शनिवार सुबह 6 बजकर 33 मिनट की है। मथेला स्टेशन से गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन गुजर रही थी, तभी व्यापारी सामने आकर खड़ा हो गया। परिजन ने पुलिस द्वारा दबाव और परेशान करने का आरोप लगाया है। दरअसल, सब्जी व्यापारी के साथ 10 दिन पहले खालवा थाना क्षेत्र में 86 हजार रूपए की लूट हुई थी। लूट की वारदात को 6 नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया था। मृतक सब्जी व्यापारी रफीक पिता बिस्मिल्लाह (60) निवासी बढ़ियातुला (जावर थाना क्षेत्र) का निवासी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि शेख रफीक करीब 30 साल से सब्जी का व्यवसाय करते है। उनका व्यापार खालवा क्षेत्र के गुलाईमाल गांव की तरफ होता है। वो सब्जी के थोक एवं फुटकर व्यापारी थे। 17 अप्रैल को जब वे व्यापार कर घर लौट रहे थे तभी गुलाई और धामा के बीच सुहागी कुंडिया नाले के पास उनके साथ डकैती की वारदात हुई थी। 6 नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर उनकी जेब में रखे 86 हजार रुपए छीन लिए थे। इस घटना को लेकर रफीक काफी डरा हुए थे। उन्होंने खालवा थाने में शिकायत कराई कि उनके साथ डकैती हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट तो लिख ली लेकिन बयान के लिए राेज थाने पर बुला रही थी। खालवा पुलिस दबाव बना रही थी कि शिकायत वापस ले लो। वो लोग मूंदी और जावर पुलिस से भी फोन लगवाते थे। कहते थे कि शिकायत वापस ले लो वरना तुम्हारे बच्चों को झूठे केस में फंसवा देंगे। सुबह घर से गायब हुए, मोबाइल बंद मिला रफीक के बेटे हाशिम और वसीम ने पुलिस को बताया कि वे सब्जी मंडी के लिए रोज रात के समय सुबह 4 बजे निकल जाते थे। लेकिन जब से उनके साथ लूट की वारदात हुई है तब से उन्होंने सब्जी मंडी जाना बंद कर दिया। शनिवार की सुबह हम लोग सोकर उठे तो पापा घर में नहीं थे। वे हमें बताकर भी नहीं गए इसलिए फोन किया तो मोबाइल भी बंद आया। वो दो दिन से ज्यादा परेशान और तनाव में थे। हम लोग घर से बाहर ढूंढ़ने निकले और थोड़ी देर बाद खबर मिली कि मथेला स्टेशन के पास उनका शव मिला है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:25 am

रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों पर शिकंजा:व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में दो गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला मेरठ से पकड़ा

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के एक व्यापारी से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक उत्तरप्रदेश के मेरठ का रहने वाला है और दूसरा बीकानेर के पारीक चौक का निवसी है। दोनों से फिलहाल पुलिस की पूछताछ चल रही है। इन दोनों का बड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा से संपर्क होने की आशंका जताई जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में रहने वाले जुगलकिशार तावणिया को दो साल पहले मोबाइल पर हार्डकोर अपराधी ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद जुगल किशोर के पास इसी महीने चार अप्रैल को व्हाट्सएप कॉल आई। एक बार फिर हार्डकोर अपराधी के नाम से धमकी दी गई कि 5 करोड रूपये दें, अन्यथा तुम्हें, बेटे व भाई को जान से मार देंगे। अगले ही दिन पांच अप्रैल को पुनः जुगलकिशोर के पास उसी व्हाटसएप नम्बर से दो वॉइस मैसेज के जरिये धमकी दी गई। पुलिस ने बनाई टीम जुगल किशोर को मिल रही धमकियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम बनाई। आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसमें श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक व थानाधिकारी इन्द्रकुमार ने टीम में मुख्य भूमिका निभाई। पश्चिम बंगाल में काटी फरारी धमकी देने वालों को पुलिस की सक्रियता का पता चला तो वो पश्चिम बंगाल भाग गए। पुलिस को मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक कलकता, सिलीगुडी, बंगाल व उत्तरप्रदेश में फरारी काट रहे है। टीम कोलकाता पहुंची तो पता चला कि हार्डकोर अपराधी की गैंग के सदस्य राहुल रिनाउ व महेन्द्र उर्फ समीर ने गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश से फर्जी पासपोर्ट बनवाये है। इस पर पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वैद को मेरठ से पकड़ा। 18 अप्रैल को हार्डकोर अपराधी की गैंग के सक्रिय सदस्य वांछित ईनामी अपराधी माधव पारीक को सिलीगुडी (प. बंगाल) से गिरफतार किया गया। उक्त अपराधी माधव पारीक ने हार्डकोर अपराधी के कहने पर सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में परिवादी रैकी की थी। ऐसे किया गिरफ्तार साईबर सैल टीम ने तकनीकी व मुखबिरी रूप से कार्य प्रारंभ किया जिससे यह तथ्य सामने आये कि हार्डकोर अपराधी की गैंग के सकिय सदस्य राहुल रिनउ व महेन्द्र कुमार उर्फ समीर ने गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) से फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वेद से फर्जी पासपोर्ट बनवाये हैं। उक्त इनपुट के आधार पर फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले राजू वेद की सम्पूर्ण जानकारीयां जुटाई। साईबर सैल ने मुल्जिम राजू वेद की मेरठ (उत्तरप्रदेश) में होने का इनपुट ट्रेस किया गया। पुलिस टीम राजू वेद को मेरठ (उत्तरप्रदेश) से पकड़ा। माधव पारीक को प्रॉडक्शन वांरट पर गिरफ्तार किया गया है। राजू वेद को 01 मई और माधव पारीक को 6 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:24 am

लोकसभा चुनाव: जहां हुई नेहरू-गांधी की पहली मुलाकात, उस सीट पर समाप्त हुई कांग्रेस, सपा के खाते में गई सीट

हम उस सीट की बात कर रहें जहां महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की पहली मुलाकात हुई। इस सीट पर कांग्रेस की दशा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस चुनाव में यह सीट सपा के खाते में गई है।

अमर उजाला 27 Apr 2024 9:24 am

गाजीपुर में तेज धूप और लू से लोग बेहाल:बीएसए ने परिषदीय स्कूलों का समय बदलने का दिया आदेश, 29 अप्रैल से 1 बजे तक चलेंगे सभी विद्यालय

गाजीपुर में भीषण गर्मी और लू चलने के कारण प्रशासन ने सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब जिले में कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय 29 अप्रैल से सुबह 7:30 बजे से अपराह्न 1 बजे तक चलेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। परिषदीय विद्यालयों के समय में हुआ परिवर्तनबीएसए हेमंत राव ने बताया कि शिक्षा निदेशक के पत्र पर जारी यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में लागू होगा। बीएसए के जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रणधीन कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन 28 अप्रैल तक सुबह 7.30 बजे 11.30 बजे तक तथा दिनांक 29 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक प्रातः 07:30 बजे से अपरान्ह 01:00 तक किया जाएगा। भीषण गर्मी में सूरज ने अपना रौद्र रुप दिखा रहा है। इससे पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। अप्रैल माह में मई-जून के मुकाबले इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन बढ़ने के साथ-साथ लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं। आलम यह है कि लोगों को चेहरे पर कपड़ा बांधकर एवं छाता लेकर घर से निकलना पड़ रहा है। दोपहर के समय सड़कों पर आवाजाही कम देखी जा रही है। पारा लगातार 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:22 am

UP: विधायकों के बगावती तेवर खिलाएंगे नया गुल, राज्यसभा चुनाव में बागी हुए थे दो MLA; अब क्या होगा उनका किरदार?

पांचवें चरण के चुनाव के लिए अमेठी संसदीय क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सियासी रण में दलों के बीच रस्साकशी चल रही है। सहमति, असहमति, दावों के बीच राजनीतिक उधेड़बुन है।

अमर उजाला 27 Apr 2024 9:18 am

Uttarakhand Forest Fire: शीतला देवी मंदिर से सटे जंगल में भीषण आग, वनों को बचाने के लिए कार्रवाई के निर्देश

Uttarakhand Forest Fire शीतला देवी मंदिर व सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से सटे जंगलों में शुक्रवार को भीषण आग गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग मंदिर समिति व शिप्रा कल्याण समिति ने आग पर काबू पाया। वहीं लोहाघाट में सीओ वंदना वर्मा ने वन विभाग फायर पुलिस के कर्मचारियों सरपंचों और ग्राम प्रहरियों को वनाग्नि पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

जागरण 27 Apr 2024 9:15 am

खेत में गिरी आकाशीय बिजली, तीन मजदूरों की मौत:चार लोग घायल, सभी लोग आपस में रिश्तेदार, कृषि कार्य करते समय हुआ हादसा

चित्तौड़गढ़ और बूंदी जिले के बॉर्डर पर डाबी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 1 बजे आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। सभी चित्तौड़गढ़ के श्रीपुरा ग्राम पंचायत के भूंजर कला गांव के हैं। घटना के बाद घायलों को रावतभाटा उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां सभी की स्थिति ठीक बताई जा रही है। वहीं तीन जनों के शव डाबी (बूंदी) ले जाए गए। जहां पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम महेश गागोरिया, डीएसपी प्रभुलाल कुमावत और डाबी पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी प्रभु लाल कुमावत ​​​​​​ने ​बताया कि चित्तौड़गढ़ और बूंदी जिले के बॉर्डर पर डाबी थाना क्षेत्र में सात मजदूर खेतों में काम कर रहे थे। मौसम खराब हुआ तो वे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी खेत पर कृषि कार्य करते तीन किसानों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे में मुंजर कला निवासी चतरू भील (45) पुत्र अमरलाल भील, पेमा (50) पुत्र देवा भील, सोहन (33) पुत्र कान्हा भील की मौत हो गई। जबकि भोजराज (18) पुत्र मोहन भील, देवालाल (44) पुत्र नन्दा भील, गुलाराम (45) पुत्र देवा भील व रूपलाल (40) पुत्र दूधा भील घायल हो गए। घटना बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र की है। जबकि मृतक और घायल भूंजर कला ग्राम पंचायत के श्रीपुरा थाना भैंसरोड़गढ़ जिला चित्तौड़गढ़ के निवासी हैं। घटना की सूचना श्रीपुरा के विजय परसेंडिया ने दी। बताया गया है कि पीड़ित आपस में रिश्तेदार हैं। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एसडीएम महेश गागोरिया ने कहा कि घटना में मृतक और घायलों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा। सभी गरीब परिवार से हैं और बीपीएल श्रेणी के हैं।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:14 am

VIDEO : जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट किए गए पूर्व सांसद धनंजय सिंह

जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट किए गए पूर्व सांसद धनंजय सिंह

अमर उजाला 27 Apr 2024 9:11 am

यात्रियों के जरूरत की खबर:आज से कोटा-दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन, 9-9 फेरे करेगी

गर्मियों में यात्री भोड़ व वेटिंग कम करने के लिए कोटा से दानापुर (पटना) के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेल प्रशासन द्वारा आज से इसका संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 27 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच 9-9 फेरे करेगी। पूर्व में जारी अधिसूचना में आशिक संशोधन किया गया है। यह गाड़ी अब कोटा से हर शनिवार रात 9:05 बजे के बजाय रात 9:25 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक से हर शनिवार रात 9:25 बजे रवाना होगी।अगले दिन रविवार को शाम 6:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से 28 अप्रैल से 30 जून 2024 तक हर रविवार रात 9:30 बजे रवाना होगी। अगले दिन सोमवार को रात 10:25 बजे कोटा पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर,रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी व 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच होंगे।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:11 am

गर्मी में पिएं इस बर्तन में पानी, गैस...एसिडिटी...एंजाइम एक्टिविटी सब होगी दूर

मेडिकल साइंस के मुताबिक भी घड़े का पानी पीने से एंजाइम एक्टिविटी को फास्ट रखता है. शरीर के टेंपरेचर को बैलेंस करने का भी काम करता है. गर्मियों में मिट्टी के घड़े के पानी का नियमित सेवन एसिडिटी और अन्य गैस्ट्रोनोमिक दर्द के खिलाफ प्रभावी है.

न्यूज़18 27 Apr 2024 9:09 am

रॉबर्ट्सगंज रेलवे क्रॉसिंग पर 5 दिनों तक आवागमन रहेगा ठप:विभाग की तरफ से चलेगा मरम्मत कार्य, राहगीरों को होगी परेशानी, बिहार सीमा को जोड़ता है मार्ग

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग से बिहार सीमा तक जाने वाले कलवारी खलियारी राजमार्ग पर शनिवार से 5 दिनों तक राहगीरों का परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि रॉबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर मरम्मत क कार्य किया जायेगा। इसलिए 27 अप्रैल से 1 मई तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक 12 घंटे के लिए रेलवे क्रॉसिंग को बंद रखा जाएगा। रेलवे ने इसके लिए बकायदा पत्र लिखकर डीएम, एसपी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचित किया है, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी डायवर्जन प्लान जारी नहीं किया गया है। रॉबर्ट्सगंज से खलियारी जाने वालों को होगी परेशानीबता दें कि रॉबर्ट्सगंज क्रॉसिंग से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि लोगों को सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक आने जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यहां रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन बंद होने के कारण जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज से लेकर खलियारी तक के लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। बिहार के अधौरा और कैमूर क्षेत्र जाने के लिए भी इस रास्ते हर दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। माल गाड़ियों के आवागमन के चलते हर आधे घंटे पर बंद होने वाले रेलवे क्रॉसिंग से जहां जाम की समस्या आम सी बात हो गई है। 5 दिनों तक बंद रहेगी रेलवे क्रॉसिंगवहीं, बगैर वैकल्पिक डायवर्जन व्यवस्था के 5 दिन तक रेलवे क्रॉसिंग बंद रखने के निर्णय ने लोगों की नींद उड़ा दी है। शादी-विवाह का सीजन होने के कारण भी इन दोनों रोड पर ट्रैफिक में तेजी से बढ़ोतरी सामने आई है। ऐसे में 12 घंटे तक क्रॉसिंग से आवागमन ठप रखने का निर्णय जहां एक तरफ बड़े जाम का कारण साबित होगा। वहीं, लोगों को वैकल्पिक रास्ते के जरिए आवागमन में भी खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस रास्ते पर बिहार, खलियारी, रामगढ़, चतरा का ट्रैफिक आता है। इसके अलावा नौगढ़, चकिया, रॉबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय जाने का ये अहम रास्ता है। इस रास्ते पर पर दिन भर भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है। क्रॉसिंग बंद होने से यहां भीषण जाम लगने की पूरी आशंका है। आने जाने वाले राहगीरों को होगी परेशानीबता दें कि रेलवे हर 4 से 5 साल में ट्रैक की मेंटेनेंस करता है। इसके चलते ट्रैक पर पड़ी गिट्टी को छाना जाता है और छोटी गिट्टी को हटाकर इनकी जगह पर नई बड़ी गिट्टी को भी डाला जाता है। इसे ट्रैक पैकिंग कहते हैं। स्टेशन अधीक्षक राममनी सारस्वत ने बताया कि आमनागरिकों को आवागमन में दिक्क़तों क सामना न करना पड़ा। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है। पन्नूगंज मार्ग से आने वाले बड़े और 4 पहिया वाहनों को चुर्क और तेन्दु की तरफ से निकाला जाएगा। जबकि छोटे वाहनों को घुवास और पीथा गांव से निकाला जायेगा।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:06 am

Delhi: होटल में 70 से ज्यादा पाकिस्तानियों के रुके होने की सूचना से हड़कंप, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसी में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज स्थित टुडे इंटरनेशनल होटल में 60 से 70 पाकिस्तानी रुके हुए हैं।

अमर उजाला 27 Apr 2024 9:05 am

रेलवे में टीसी की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी:खुद को रेलवे कर्मी बताकर आरोपी ने थमाया फर्जी नियुक्ति आदेश और वसूले 6.20 लाख रुपए

बिलासपुर में रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से 6 लाख 20 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बेरोजगारी की मार झेल रहे युवक को झांसा देकर आरोपी ने खुद को रेलवे का टीसी बताकर उसकी भी नौकरी लगाने का दावा किया और उससे किश्तों में पैसे वसूल लिए। युवक को जब नहीं मिली तब उसने परेशान होकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पांच माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार सकरी क्षेत्र के घुरू निवासी हरिशंकर टंडन (35) प्राइवेट जॉब करता था। उसने पुलिस को बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के कोसमंदा निवासी अखिलेश कुमार चौहान (29) से उसकी पुरानी जान-पहचान थी। अखिलेशन ने अपने दोस्त आशीष दास से मिलवाया था। उसी समय बातचीत के दौरान आशीष ने बताया कि वह रेलवे में टीसी है। पहले कोलकाता में उसकी पोस्टिंग थी और अब दुर्ग में ट्रांसफर हो गया है। बोला हेड ऑफिस में है पहचान, तुम्हारी भी नौकरी लगवा दूंगाइस दौरान उसने कहा कि कोलकाता स्थित हेड आफिस में उसकी अफसरों से उसकी अचछी पहचान है। उसने हरिशंकर की भी नौकरी रेलवे में टीसी के पद पर लगवाने का दावा किया। इसके एवज में उसने सात लाख 50 हजार रुपए की डिमांड की। उसकी बातों में आकर हरिशंकर रेलवे में नौकरी पाने की लालच में फंस गया और वह रुपए देने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद दिसंबर 2020 में आशीष और अखिलेश हरिशंकर के सरकंडा के त्रिवेणी नगर स्थित किराए के मकान में पहुंचे। जहां उन्होंने हरिशंकर से नौकरी के लिए फार्म भरवाया। साथ ही शैक्षणिक दस्तावेज लेकर चले गए। फर्जी नियुक्ति आदेश दिखाकर वसूले पैसे इसके महज दो दिन बाद ही मेडिकल चेकअप के नाम पर एक लाख 50 हजार रुपए लिए। रुपए मिलने के बाद अलग-अलग बहानों से रुपए मांगने लगे। करीब छह लाख 20 हजार रुपए देने के बाद उन्होंने फर्जी नियुक्ति आदेश थमा दिया और कोलकाता से फर्जी ई-मेल भी कराया। पैसे देने के बाद भी जब उसकी नौकरी नहीं लगी तब उसने रेलवे आफिस जाकर जानकारी ली। इसके बाद उसे धोखाधड़ी का पता चला। युवक ने जब उनसे अपने पैसे वापस मांगे, तब उसे धमकी देने लगे। पांच माह से फरार आरोपी गिरफ्तार इससे परेशान होकर उसने सरकंडा थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया। लेकिन, आरोपी फरार हो गया। इस बीच पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी और उसकी तलाश करती रही। आखिरकार पांच माह बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:03 am

युद्धस्थल पर भारी मशीनरी हेलिकॉप्टर से उतारने में कामयाबी मिली:महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म उतारने अभ्यास सफल

युद्ध के समय कहीं भी और कभी भी भारी मशीनरी को हेलिकॉप्टर से युद्धस्थल पर उतारने में अब भारतीय सेना को दिक्कत नहीं होगी। सेना ने अपने प्रयासों से इसमें सफलता प्राप्त कर ली है। भारतीय सेना की एक टुकड़ी ने शुक्रवार को बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म (BMP) को आसानी से जमीन पर उतार लिया। एयरफोर्स के सी-17 विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को जमीन पर उतारा भारतीय सेना ने महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में इंडियन एयरफोर्स के सहयोग से इस अभ्यास को पूर्ण किया। एयरफोर्स के सी-17 विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को जमीन पर उतारा गया। इसे आमतौर पर एयरड्रॉप कहा जाता है। एयर ड्रॉप सीधे जमीने पर फेंकने के बजाय बड़ी सावधानी के साथ उतारा जाता है और सहजता से युद्ध के मैदान में उपयोग ले सकते हैं। इस जटिल हवाई अभ्यास के दौरान इस भारी भरकम प्लेटफॉर्म को तीन अलग-अलग पैराशूट की तरह वी प्लेटफॉर्म से नीचे उतारा गया। करीब 32 फीट टाइप वी प्लेटफार्म के साथ इस मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को पहले ही जोड़ दिया गया। फिर काफी ऊंचाई से पहले पैराशूट की तरह बने वी प्लेटफॉर्म को नीचे उतारा गया। कुछ ही क्षण में मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म भी विमान से नीचे उतर गया। दरअसल, इस प्लेटफॉर्म को पहले ही पैराशूट से जोड़ दिया गया था। काफी मजबूती से बंधा ये प्लेटफॉर्म कुछ ही देर में सामान्य स्थिति में आ गया, जिसे आसानी से नीचे उतार दिया गया। इस अभ्यास में इंडियन एयरफोर्स की खास भूमिका रही। एयर ड्रॉप को स्वदेशी रूप से विकसित 32 फीट टाइप वी प्लेटफॉर्म से किया हुआ, जो पूरी तरह भारत में ही तैयार किया गया है। ये रक्षा में देश की आत्मनिर्भरता को भी उजागर करता है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:03 am

बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जेल बदली गई:जौनपुर से बरेली जेल ले जाया गया; पत्नी बसपा के टिकट पर लड़ रहीं चुनाव

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जेल बदली गई है। शनिवार सुबह उन्हें जौनपुर जेल से हाई सिक्योरिटी बरेली जेल ले जाया गया। पुलिस एंबुलेंस से पूर्व सांसद को लेकर बरेली के लिए रवाना हुई है। जेल से निकलकर एंबुलेंस में बैठते धनंजय सिंह का वीडियो आया है। इसमें कुछ लोग उनसे पूछ रहे हैं कि कुछ कहना है? वह कोई जवाब नहीं देते हैं। धनंजय सिंह को इंजीनियर अभिनव सिंघल के अपहरण और रंगदारी मामले में MP-MLA कोर्ट ने 6 मार्च को 7 साल की सजा सुनाई थी। तब से वह जौनपुर जेल में बंद है। धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को बसपा ने जौनपुर से टिकट दिया है। भाजपा ने यहां से महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है। कृपाशंकर सिंह ने कांग्रेस को छोड़ 2021 में भाजपा ज्वाइन की थी। धनंजय सिंह की जेल शिफ्ट करने को लेकर जेल प्रशासन ने अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। 'जब गाड़ियां जेल के बाहर लगी तब हमें पता चला'धनंजय सिंह के मीडिया प्रभारी अशोक सिंह ने कहा-सुबह 6 बजे जब जेल के गेट पर गाड़ियां लगीं, तब हमें पता चला कि धनंजय सिंह को बरेली शिफ्ट किया जा रहा है। उनको बरेली जेल भेजने की चर्चा पिछले 5 दिनों से चल रही थी। उन्होंने कहा कि जौनपुर में चुनाव को देखते हुए उनकी जेल को बदला गया है। सजा के खिलाफ धनंजय की अपील पर आज आ सकता है फैसलाMP-MLA कोर्ट से मिली सजा के खिलाफ धनंजय सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी। इस अपील पर गुरुवार को सुनवाई पूरी हो चुकी है। हाईकोर्ट इस पर आज यानी शनिवार को फैसला सुना सकता है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 9:00 am

हीट वेव में हीट स्ट्रोक-सन स्ट्रोक से हो सकती है मौत,IMD ने बचने का उपाय बताया

Bihar Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हीटवेव के परिणामस्वरूप शारीरिक तनाव हो सकता है और इससे मृत्यु तक हो सकती है. मौसम विभाग ने हीट वेव से हीट स्ट्रोक या सन स्ट्रोक से बचने के लिए कुछ उपाय बताए हैं. ये सभी उपाय विस्तार रूप में आगे दिये गए हैं जिन्हें जानना और उसका अनुपालन सभी के लिए आवश्यक है.

न्यूज़18 27 Apr 2024 8:57 am

चित्रकूट में दिनदहाड़े कलेक्ट परिषद से व्यवसाई का अपहरण:कौशाम्बी थाने में छोड़कर चले गए दबंग, रुपयों के लेन देन का मामला

चित्रकूट में खनिज अधिकारी के ऑफिस से काम कर घर लौट रहा खनिज व्यवसायी व दो अन्य लोगों को कुछ दबंग लोग चार पाहिया गाड़ी सहित ले गए। जब व्यवसाई घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने खोजबीन शुरू की। पता चला कि दबंग उनको सीमावर्ती जनपद कौशांबी मे छोड़ गए है। जहां के थाना प्रभारी ने बताया कि रुपयों के लेन देन का मामला है। अमेठी जिले के श्रवणपुर रानी पेट्रोल पम्प के पास की रहने वाली नीतू सिंह पत्नी आशुतोष सिंह ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र सौप अवगत कराया कि उनके पति 25 अप्रैल को जिला खनिज अधिकारी के कार्यालय गए थे। जहाँ से उन्हें अपनी साढ़े चार लाख रूपये की एफडी उठानी थी। पीडि़त महिला ने बताया कि वह अपना खनिज ऑफिस से काम करने के बाद जैसे ही अपनी गाड़ी के पास आये तो उन्हें कुछ लोगों द्वारा गाड़ी सहित अगवा कर लिया गया। बताया कि आशुतोष सिंह के साथ शाश्वत पांडये व निशांत पांडये भी थे। जिन्हें उक्त लोग ले गए। जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो पत्नी ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि उक्त दबंग उन्हें सीमावर्ती जनपद कौशाम्बी थाने ले गए। पचास लाख रुपये का लेन देन का मामलादेर रात्रि निशांत पांडये के परिजन कौशाम्बी थाने से अपने घर ले गए हैं। इस सम्बन्ध मे कौशम्बी थाना प्रभारी नीलम राठौर से बात की गई तो उन्होने बताया कि दोनों लोग खनिज व्यवसाई है। पचास लाख रूपये का लेन देन है। उन्होंने बताया कि आशुतोष सिंह की पत्नी को बुलाया गया, लेकिन वह थाने नहीं आयी है। जैसे ही उनके परिजन आते है। उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा। वही इस संबंध मे शहर कोतवाल से बात की गई तो उनका कहना है कि दोनों खनिज व्यवसाई है। भारतकूप मे क्रेसर लगवाएं थे। रुपयों के लेन देन का मामला है। दोनों पक्ष कौशाम्बी थाने मे है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:57 am

अंबाला में नंबरदार की एक्सीडेंट में मौत:दूसरे साथी को आई गंभीर चोटें; तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, केस दर्ज

हरियाणा के अंबाला जिले में ट्रक की चपेट में आने से नंबरदार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके साथी को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा शुक्रवार देर शाम नारायणगढ़ पुलिस थाना एरिया के अंतर्गत होटल ग्रेंड (नारायणगढ़) के पास हुआ। मृतक की शिनाख्त गांव पिंजोड़ी निवासी भूपिंदर सिंह नंबरदार के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वाहनों और शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम साढ़े 7 बजे होटल ग्रेंड नारायणगढ़ के पास बाइक व ट्रक का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें बाइक सवार गांव पिंजोडी निवासी नंबरदार भूपिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। नंबरदार के साथी को भी आई गंभीर चोटें वहीं,उसके साथी नारायणगढ़ निवासी विनोद कुमार को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:56 am

बस्सी विद्युत परियोजना : 100 करोड़ की कमाई, आवासीय कालोनी की हालत नहीं सुधर पाई

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड की महत्वाकांक्षी 66 मेगावाट की बस्सी विद्युत परियोजना से सालाना 100 करोड़ की आमदनी के बाद भी सरकारी संपत्ति के रखरखाव को लेकर प्रबंधन लापरवाह बना हुआ है।

अमर उजाला 27 Apr 2024 8:56 am

जहर से महिला की मौत, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग:मुजफ्फरनगर कोतवाली में शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, कार्रवाई का आश्वासन

मुजफ्फरनगर में शुक्रवार रात को जहर देकर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शहर कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। विवाहिता का शव कोतवाली में रख आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव जट मुझेड़ा निवासी शालू की शादी 7 साल पहले नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव आंखलोर निवासी युवक से हुई थी। शालू को गंभीर अवस्था में दो दिन पहले जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां से उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया था। मेरठ में उपचार के दौरान शालू की मौत हो गई। परिजनों ने शालू को जहर दिए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका शालू के भाई अभिषेक ने मेरठ से शव लाकर शुक्रवार रात शहर कोतवाली में रख दिया। आरोप लगाया कि ससुरालजनों ने शालू को जहर दिया था। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बताया कि काफी दिनों से ससुराल वाले शालू का दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे थे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर शालू को गुरुवार की रात खाने में मिलाकर जहर दे दिया गया था। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए ससुराल वाले ही शालू को उपचार के लिए ले गए। जहां शालू की मौत हो गई। अभिषेक व अन्य लोगों ने शहर कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने मृतका के ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर शालू की हत्या करने का आरोप लगाया। एएसपी व्योम बिंदल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मंगाई जा रही है। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:55 am

Uttarakhand Forest Fire: नैनीताल के जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, भीमताल में बोटिंग रुकी

Uttarakhand Forest Fire सेना के हेलीकॉप्टरों से पानी भरकर अब जंगलों की आग पर नियंत्रण करने के प्रयास किये जा रहे हैं। सुबह करीब 630 बजे सेना के हेलीकॉप्टरों ने रेकी भी शुरू कर दी। कई चक्कर लगाने के बाद 730 बजे सेना का पहला हेलीकॉप्टर भीमताल झील के ऊपर पहुंचा। फिलहाल दो हेलीकॉप्टर झील से पानी लेकर जंगलो की आग पर नियंत्रण में जुटे हुए हैं।

जागरण 27 Apr 2024 8:54 am

पेंशन की टेंशन: विभाग की सीढि़यां चढ़ते-चढ़ते फूल रही सांस...कांप रहे पैर, जानिए क्या कहते हैं परेशान बुजुर्ग

वृद्धावस्था पेंशन न मिलने के कारण जिले के सैकड़ों बुजुर्ग विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के चक्कर काटने पर मजबूर हैं। कोई दो साल तो तीन साल से पेंशन के लिए परेशान है।

अमर उजाला 27 Apr 2024 8:54 am

शामली में नाबालिग लड़की से रेप:अश्लील वीडियो और फोटो वायरल, चार महीने बाद कार्रवाई हुई शुरू; पुलिस पर लापरवाही का आरोप

शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के बाद अब एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की गई है। सभी आरोपी फरार है। पीड़ितों ने थाना भवन थाना पुलिस पर आरोपियों से मिलिभगत के आरोप लगाए हैं। जहां पीड़िता का आरोपियों ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद भी कई महीनों तक थाना भवन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। नाबालिग बच्ची के साथ हुई 5 जनवरी को धोखे से घर बुलाकर रेप किया और उसकी अश्लील वीडियो और फोटो लिये थे। जहां इस जघन्य घटना के मामले को लेकर आरोपियों द्वारा उसके साथ रेप और अश्लील फोटो लेकर उनको वायरल करने का मामला सामने आया था। वहीं पीड़ित परिजनों को इस मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने थाना भवन पुलिस पर सोनू ,मोनु दोनो भाइयों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी गुहार लगाई थी। पीड़ित परिजनों ने एक नहीं दो नहीं कई कई बार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, लेकिन थाना भवन पुलिस आरोपियों पर इस तरह मेहरबान थी कि 5 जनवरी से अबतक कई महीने बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज तक नहीं किया। पीड़ितों ने अब सारे सबूत के साथ मिलकर एस एस पी से मदद की गुहार लगाई। जहां उन्हें एसएसपी ने तुरंत मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। जिसमें थाना भवन पुलिस ने युवती के अश्लील फोटो वायरल करने और उसे पर दबाव बनाकर कई बार रेप करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। जहां नाबालिग लड़की के साथ रेप करने और उसके अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा तक नहीं दर्ज किया, तो अब गिरफ्तार करने पर अनेकों सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं एसएसपी ने पीड़ितों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:53 am

आसमान छू रहा है सोने-चांदी का भाव, लगातार कीमतों में हो रहा है इजाफा

Gold Silver Rate in Patna: सोने और चांदी की कीमतों में आज फिर तेजी आई है. जहां 24 कैरेट सोने में 300 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. वहीं, चांदी की कीमतों में 1 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तेजी देखी जा रही है.

न्यूज़18 27 Apr 2024 8:48 am

UP की बड़ी खबरें फटाफट:ट्रेन में अंडा करी खाने से यात्रियों की तबीयत बिगड़ी, गोंडा-बस्ती और लखनऊ में 50 मरीजों का इलाज

नमस्कार,ये है, उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें फटाफट...। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश की बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं। कब-क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी। आइए पढ़ते हैं प्रदेश की खबरें... पहले 2 बड़ी खबरें 1- ट्रेन में अंडा करी खाने से यात्रियों की तबीयत बिगड़ीट्रेन में अंडा करी खाने से 50 यात्रियों की तबीयत खराब हो गई। झांसी स्टेशन के कंट्रोल रूम में शिकायत के बाद रेलवे के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह से दोपहर तक गोंडा और बस्ती में 5 लोगों का इलाज किया गया। लखनऊ के ऐशबाग में 45 मरीजों का इलाज किया गया। किसी भी यात्री की गंभीर स्थिति नहीं है। यशवंतपुर-गोरखपुर सुपरफास्ट ट्रेन में नागपुर में यात्रियों ने गुरुवार शाम के समय में AC थर्ड बोगी में ट्रेन की रसोई के कर्मचारियों से अंडा करी खरीदा था। इसे खाने पर यात्रियों को उल्टी-दस्त होने लगी थी। पढ़ें पूरी खबर... 2- लखीमपुर खीरी में गर्म रॉड से प्रेमिका के गाल पर लिखा अपना नामलखीमपुर खीरी में युवक ने लड़की पर शादी का दबाव बनाया। लड़की ने इनकार किया तो उसके दोनों गाल पर लोहे की रॉड गर्म करके लड़के ने अपना नाम लिख दिया। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला धौरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 19 अप्रैल को अमन ने उसका मुंह दबाकर घर से उठा लिया। उसने गलत काम किया और गर्म रॉड से चेहरे पर अपना नाम लिख दिया। अमन की बहन और उसकी मां ने यह सब देखा। एडिशनल एसपी वेस्ट पवन गौतम ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर... अब अन्य बड़ी खबरें- सहारनपुर में 12.50% हाउस-वाटर टैक्स बढ़ासहारनपुर में लोकसभा चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को हो चुका है। ऐसे में महानगर के लोगों पर अब हाउस टैक्स का बोझ बढ़ा दिया गया है। निगम हाउस और वाटर टैक्स में 12.50% की वृद्धि कर दी है। निगम अब जो भी बिल जारी करेगा। वह टैक्स वृद्धि के साथ होगा। जीआईएस सर्वे भी निगम द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके बाद यह हाउस टैक्स वृद्धि ओर अधिक होगी। निगम की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास किया जा चुका है। नौ साल बाद यह बढ़ोतरी की गई है। पढ़ें पूरी खबर... डेंगू से पहले कानपुर के अस्पताल हीट स्ट्रोक के लिए अलर्टमौसम वैज्ञानिकों द्वारा हीट वेव की चेतावनी जारी करने बाद कानपुर के अस्पतालों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बार अस्पतालों के लिए डेंगू और हीट स्ट्रोक दोनों ही बड़ी चुनौती है। हैलट के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि हीट स्ट्रोक के मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके इसलिए रेड जोन में डॉक्टरों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। यहां पर लगभग 18 जिलों के मरीज आते हैं। इसको देखते हुए 40 बेड अलग कर दिए गए हैं।​​​​​​​ वहीं, उर्सला अस्पताल में भी ऐसे मरीजों के लिए 70 बेड रिजर्व किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर... इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत, लखनऊ में पुलिस सहायता केंद्र में कर रहा था वायरिंगलखनऊ में बीकेटी थाना क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र में वायरिंग कर रहे इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। बिना बिजली कनेक्शन अवैध तरीके से कटिया डालकर वायरिंग करने का मामला सामने आ रहा है। बीकेटी एसीपी ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मामले की जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है। मृतक देवरई कला गांव निवासी शानू (22) है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:48 am

बेटी की आनी थी बारात, दुनिया छोड़ गए पिता:तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हुई मौत, चचेरा भाई भी घायल, विदाई के बाद बेटी को दी गई जानकारी

चित्रकूट तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के दौरान बाइक पर टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो चचेरे भाई गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। जहां एक की मौत हो गई। जिसकी मौत हुई उसकी पुत्री के विवाह का कार्यक्रम चल रहा था। पिता कुछ सामग्री खरीदने बाजार आए थे। घटना के बाद पुत्री को इसकी जानकारी नहीं दी गई। विदाई बाद उसे बताया गया। कर्वी कोतवाली अंतर्गत आनंदपुर मजरा छेछरिहा खुर्द निवासी सत्तीलाल वर्मा ने बताया कि उसके बड़े भाई चुन्नीलाल वर्मा (40) की पुत्री का विवाह कार्यक्रम चल रहा था। घर में बारात आने का इंतजार हो रहा था। इसी बीच चुन्नीलाल कुछ सामग्री खरीदने के लिए चचेरे भाई राजकरण (41) के साथ बाइक से भौंरी कस्बा जा रहे थे। बेटी को नहीं दी गई जानकारी वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भाभामाफी के पास पहुंचे तो बगल से तेजी से ट्रक निकला और साइड से बाइक पर टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों मौके पर ही सडक पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चुन्नीलाल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक राजकरण का इलाज जारी है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया, लेकिन जिस पुत्री का विवाह होना था उसे नहीं बताया गया। बारात आई और शादी की सारी रस्में निभाई गईंरात को सेमरिया जगन्नाथवासी से बारात आई और शादी की सारी रस्में निभाई गईं। शुक्रवार की सुबह विदाई के बाद पुत्री व अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मृतक चुन्नीलाल चार भाईयों में सबसे छोटा था। उसके एक पुत्र व तीन पुत्रियां है। पत्नी रामकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। कोतवाल उपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक को पकड़ा गया है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:47 am

UP Politics: '400 पार का नारा BJP का बड़बोलापन, अब मोदी भी...', सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया बड़ा बयान

ममता को एनडीए का हिस्सा बनाया जाता तो ठीक रहता।

अमर उजाला 27 Apr 2024 8:46 am

उन्नाव में बस पेड़ से टकराने से यात्री घायल:टॉर्च की रोशनी में होता रहा CHC में इलाज, वीडियो वायरल

उन्नाव में पुरवा कोतवाली क्षेत्र के दही मोहनलालगंज मार्ग स्थित तुसरौर गांव के पास बीती देर शाम सवारियों से भरी निजी बस का टायर फटने से बेकाबू होकर पेड़ से टकराने से दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए। हादसे के बाद जख्मी यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जानकारी पर सीओ व कोतवाल मय फोर्स के मौके पर पहुंच घायलों को सीएचसी भिजवाया। एक साथ घायलों के पहुंचने से सीएचसी पर अफरा तफरी मच गई और बिजली गुल हो गई। तब मोबाइल की टॉर्च से स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों का इलाज किया जाता रहा। उधर, चार घायलों की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार निजी बस मौरावां से 26 सवारियां लेकर उन्नाव जा रही थी। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के दही मोहनलालगंज मार्ग पर स्थित तुसरौर गांव के पास बस का अचानक टायर फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय बस में सवार 26 सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ सोमेन्द्र विश्वास व कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। हादसे के बाद बस का चालक मौके से भाग निकला। सीओ सोमेन्द्र विशवास ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। चालक का पता लगाया जा रहा हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हादसे में ये हुए जख्मीहादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गई। जिसमें मौरावां थाना क्षेत्र के गुलहरिया निवासी अशोक कुमार, बीनू व फजलखेड़ा गांव निवासी कुसमा देवी, शहर के मगरवारा गोकुलबाबा निवासी शिवा तथा जीवनलाल, विनोद, यश, चाहत, पूजा, सरोज, वर्षा, राम दुलारे, नूर फातिमा, अंश, सोनी, रूबी, आयत, राधा, अशोक, समीर, सपना व रामदुलारी का सीएचसी में भर्ती कर इलाज किया गया हैं। उधर, अशोक कुमार, बीनू, कुसमा देवी व शिवा की डॉक्टर ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मोबाइल रोशनी में मरीजों का हुआ इलाज, मची रही अफरा तफरीहादसे के बाद एक साथ सीएचसी पर दो दर्जन से अधिक घायलों के पहुंच जाने पर अफरा तफरी मच गई। घायलों के सीएचसी पर पहुंचते ही बिजली चली गई। जिससे घायलों की चीख पुकार मची रही। मौजूद लोगों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर स्वास्थ्य कर्मियों से किसी तरह जख्मी मरीजों का इलाज किया जाता रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:45 am

उन्नाव में दस-प्रत्यशियों के पर्चे में खामियां मिलने पर खारिज:8 मैदान में बचें, 29 अप्रैल को नाम वापसी के बाद स्तिथिया हो सकेंगी स्पष्ट

लोकसभा चुनाव के लिए 18 से 25 अप्रैल के बीच 18 दावेदारों ने नामांकन कराया था। उन्नाव में जांच के दौरान दस दावेदारों के नामांकन पत्रों में खामियां मिलने पर उनके पर्चे खारिज हो गए हैं। ऐसे में अब चुनावी मैदान में महज आठ प्रत्याशी ही बाकी बचे हैं। 29 अप्रैल को नाम वापसी के बाद सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। जिले में चौथे चरण में 13 मई को मतदान किया जाना है। इसके तहत 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी। 25 अप्रैल तक की नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। आठ दिन तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान 18 दावेदारों ने नामांकन कराया था। जांच के दौरान आठ प्रत्याशियों नामांकन प्रपत्र सही पाए गए। वहीं दस प्रत्याशियों के प्रपत्रों में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें खारिज किया गया है। ऐसे में अब आगामी लोकसभा चुनाव में आठ प्रत्गाशी दावेदारी ठोकेंगे। फिलहाल यह प्रत्याशी बचें-इनमें भाजपा के साक्षी महाराज, सपा से अन्नू टंडन, बसपा से अशोक पांडेय, पार्टी ऑफ इंडिया के सैफ खान, भारतीय शक्ति चेतना से हिमांशु शर्मा व तीन निंदलीय प्रत्याशी उमेश, शिवप्रकाश सिंह व सैय्यद सरफराज गांधी शामिल हैं। डीएम गौरांग राठी ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के आधार पर जिन दावेदारों के प्रपत्रों में गड़बड़ी पाई गई थी उन्हें खारिज किया गया है। 29 अप्रैल को नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इनके पर्चे हुए खारिजजांच के दौरान ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के अभिछेदी लाल यादव, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से अरविंद कुमार, जनराष्ट्र‌वादी संख्ठन के महेंद्र गुप्ता, राष्ट्र उदय पार्टी के धनीराम, राष्ट्रीय किसान अमिक पार्टी के शिवशंकर और पांच निंदलीय दावेदार अजय कुमार, दुर्गा प्रसाद, मुन्नी लाल, रामखेलावन व रुक्सार अहमद का नामांकन पत्र निरस्त किया गया है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:43 am

एफएम वाटिका में आज आएंगीं शिवानी बहन:मोटिवेशनल कार्यक्रम में लोगों को सिखाएंगी प्रसन्न रहने के तरीके, दो हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय केंद्र द्वारा शनिवार को राजा का ताल स्थित एफएम वाटिका में मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्पीकर ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन आएंगीं। वह मोटिवेशनल के जरिए लोगों को प्रसन्न रहने के तरीके बताएंगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कैला देवी मंदिर स्थित केंद्र संचालिका सरिता बहन ने बताया कि यह कार्यक्रम आध्यात्मिकता के माध्यम से जीवन को तनाव मुक्त एवं खुशहाल बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शाम छह बजे ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन लोगों को प्रसन्न रहने के तरीके बताएगीं। कार्यक्रम में आने के लिए शुक्रवार तक दो हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। वहीं 500 आमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं। खुशी बहन ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह बड़ी एलईडी की व्यवस्था रहेगी। लोग सजीव प्रसारण भी देख सकेंगे। वहीं रविवार सुबह साढ़े सात बजे शिवानी बहन सिल्वर सिटी में भूमि पूजन कर नवीन सेवा केंद्र का शुभारंभ करेगीं। इसके बाद अलीगढ़ के लिए रवाना हो जाएगीं। उन्हें सुनने के लिए लोगों में उत्सुकता नजर आ रही है। यही कारण है कि लोग अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही प्रवेश मिलेगा।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:42 am

कक्षा-1 की छात्रा के साथ वैन चालक ने की अश्लील-हरकतें:कई घंटे मामले को दबाए रहा पुलिस प्रशासन और स्कूल स्टाफ, पुलिसकर्मियों की भी होगी जांच

शाहजहांपुर में कक्षा एक की छात्रा के साथ स्कूल वैन के ड्राइवर पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने स्कूल की टीचर को घटना की जानकारी दी तो, स्कूल स्टाफ की तरफ से मामले को दबा दिया गया। घर जाने के बाद पीड़िता ने परिवार को जानकारी दी। पिता ने जब इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की तो, आरोप है कि, उसको धमकाया गया। इतना ही नहीं, पीड़िता का पिता एक मंत्री के भाई का ड्राइवर बताया जा रहा है। यही कारण है कि, उल्टा उसके उपर ही कार्रवाई न करने का दबाव बनाया जाने लगा। कई घंटे तक पंचायत चली, लेकिन पिता कार्रवाई की मांग पर अड़ा रहा। इधर जब इस प्रकरण की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को मिली तो, उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसपी सिटी ने कहा कि, तहरीर थाने में कब पहुंची और रात तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इसकी भी जांच कराकर संबधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने व्यक्ति ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि, क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में मेरी बेटी कक्षा एक में पढ़ती है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे स्कूल वैन चालक मेरी बेटी को लेने आया। बेटी को वैन में बैठाकर उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा। उसके साथ बैड टच किया। उसको जबरन आगे वाली सीट पर बैठा लिया। स्कूल जाने के बाद पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी स्कूल की टीचर को दी। स्कूल के प्रबंधन ने बेटी को धमकाया पीड़िता के पिता ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि, जानकारी होते ही स्कूल का प्रबंधन पीड़िता के पास आया और उल्टा डरा धमकाकर बेटी को एक बजे तक स्कूल में बैठाए रखा। और बेटी को घर पर कोई भी बात नही बताने की हिदायत दी। उसके बाद बेटी जब घर आई तब उसने घटना की पूरी जानकारी दी। आरोप है कि, जब पीड़िता के पिता स्कूल गए तो वहां स्टाफ ने उनसे कहा कि, छोटी मोटी घटनाएं तो हर जगह होती हैं। हम चालक से माफी मंगवा देंगे। इसके अलावा तुम कुछ नही कर पाओगे। पीड़िता के पिता ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि, पीड़िता का पिता एक मंत्री के भाई का ड्राइवर है। उसने जब कार्रवाई के लिए मदद मांगी तो, मदद मिलने के बजाए उल्टा उसके उपर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया जाने लगा। साथ ही स्कूल के मालिक को कार्रवाई की जद में आने से बचाने की कोशिश शुरू कर दी गई। पीड़िता का पिता भी इस बात से हैरान और परेशान हो गया। घटना शुक्रवार सुबह हुई, दोपहर एक बजे तक स्कूल का स्टाफ मामले को दबाए रखा जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार सुबह हुई थी। दोपहर एक बजे तक स्कूल का स्टाफ मामले को दबाए रहा। जब पीड़िता ने घटना की जानकारी परिवार को दी तो, पिता ने थाने में स्कूल स्टाफ और स्कूल वैन के ड्राइवर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उसके बाद थाने की पुलिस ने पूरे मामले को रात करीब 11 बजे तक दबाए रखा। इस बीच सिर्फ पंचायतों का दौर शुरू हो गया। लेकिन कार्रवाई कोई नहीं की गई। फिलहाल आलाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अब कार्रवाई की बात की जा रही है। इतना ही नहीं, घटना किस समय की है, थाने में तहरीर किस समय दी गई। और तहरीर के आधार पर एफआईआर कितने समय तक दर्ज नहीं की गई। पुलिसकर्मियों की कितनी बड़ी लापरवाही रही है। इसकी भी जांच कराई जाएगी। आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगीएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि, प्रकरण की जानकारी रात में दी गई है। कक्षा एक की छात्रा के साथ घटना किस समय हुई है, और तहरीर मिलने के बाद थाने में एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। इसकी जांच कराकर संबधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:40 am

रेवाड़ी में बुलेट बाइक चोरी का VIDEO:घर के अंदर घुसकर चुराई; CCTV में कैप्चर हुआ चोर

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में चोर ने घर के अंदर घुसकर बुलेट बाइक चोरी कर ली। चोर रात के अंधेरे में घर में घुसा और बाइक चुराकर फरार हो गया। चोरी की ये वारदात घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। रामपुरा थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। CCTV में कैद हुआ चोर रेवाड़ी के रामपुरा थाना में दर्ज कराई FIR के मुताबिक, आदर्श नगर निवासी मुकेश ने बताया कि उसने शाम को अपनी बुलेट क्लासिक बाइक रोजाना की तरह अपने घर के अंदर खड़ी की थी। रात को करीब 2 बजे उसकी बाइक गायब मिली। उसने घर के बाहर लगे CCTV कैमरे चेक किए तो उसमे एक चोर बाइक को चुराकर बाहर लेकर जाता दिखा। फुटेज के आधार पर चोर की तलाश मुकेश ने तुरंत इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फुटेज भी देखी और जांच के बाद मुकेश की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। मुकेश के मुताबिक, कुछ समय पहले ही उसने बुलेट बाइक खरीदी थी। बाइक की कीमत डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा है। पुलिस फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:35 am

DBRAU के 75 कॉलेजों की चल रही मनमानी:50-50 हजार का लगा है जुर्माना, नोटिस के बाद भी नहीं दे रहे ध्यान

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 75 कॉलेज अपनी मनमानी कर रहे हैं। तमाम नोटिस के बाद भी उन्होंने जुर्माना राशि जमा नहीं की है। यह स्थिति तब है जब इन सभी कॉलेजों पर फॉर्म भरने की रोक लगाई गई है। विश्वविद्यालय ने एनईपी के तहत संचालित स्नातक और परास्नातक कोर्सेज के प्रेक्टिकल, वायवा, इंटरनल एग्जाम के नंबर्स अपलोड ना करने पर 76 कॉलेजों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। इनमें से एक कॉलेज ने ही जुर्माना भरा है। बाकी के 75 कॉलेज विश्वविद्यालय के नोटिसों को हवा में उड़ा रहे हैं। यह कॉलेज आगरा के अलावा फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा के हैं। विश्वविद्यालय ने इन कॉलेजों के एग्जाम फॉर्म भरने के लॉगइन भी नहीं खोले हैं। नहीं बन पाएंगे परीक्षा केंद्रपरीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि जब तक कॉलेज जुर्माना नहीं भरेंगे, तब तक उनका लॉगइन नहीं खोला जाएगा। इन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र भी नहीं बनाया जाएगा। 5 मई है फीस जमा करने की लास्ट डेटएनईपी के तहत होने वाले एग्जाम के लिए विश्वविद्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार कॉलेज अपने लॉगइन में जाकर पांच मई तक बैच बनाकर शुल्क जमा कर सकेंगे। विलंब शुल्क के साथ बैच बनाने के लिए आठ मई तक का समय होगा। विवि की ओर से प्रति छात्र पांच सौ रुपये विलंब शुल्क निर्धारित किया है। शुल्क जमा करने के बाद 10 मई तक परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:35 am

भांडेर में मारवाड़ी के बाग में लगी आग:फलदार वृक्ष जले, 2 लाख का नुकसान

भांडेर कस्बे में चिरगांव रोड हंसापुर के पास स्थित मारवाड़ी के बाग में शुक्रवार शाम अचानक आग अलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आगजनी में फलदार वृक्षों शीत इमली, नीम जैसे पेड़ भी जल गए। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बाग पूरी तरह जल चुका था। बताया जा रहा है कि आग अभी भी पूरी तरह से बुझी नहीं है। जानकारी के मुताबिक, भांडेर से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित मशहूर पाण्डौरी वाले शर्मा का के बाग मे अचानक से आग लग गई। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना में बाग में लगे, हरे पौधे, फूलों के पौधे, फलदार वृक्ष, सहित इमली, नीम के पेड़ जलकर राख हो गए। बाग मालिक के अनुसार करीब 2 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। वहीं बताया गया है कि बाग में आग आसपास के खेतों में नरवाई ने लगी आग बाग तक पहुंची है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:34 am

रायपुर में एक्टिवा सवार से लूट:2 नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख 20 हजार रुपए का सामान जब्त

रायपुर में एक्टिवा सवार से लूट के मामले में पुलिस ने 2 नाबालिगों समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूटपाट के बाद युवक को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने जब इन तीनों को पकड़कर पूछताछ की, तो 3 और चोरियों का खुलासा हो गया। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरिफ कुरैशी ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि वो अपनी कचना स्थित पान दुकान से घर आ रहा था। तभी जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर रोड के पास तीन लड़के सामने से दोपहिया पर पहुंचे। उन्होंने उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया। जेब मे रखे रुपए और मोबाइल लेकर फरार आरोपियों ने आरिफ की जेब में रखे 2100 रुपये कैश और एक मोबाइल को लूट लिया। आरिफ ने उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, तो नाबालिग ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद तीनों मौके से भाग गए। इसके बाद आरिफ ने थाने में मामला दर्ज कराया। गिरफ्तारी के बाद तीन और मामले खुले पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत की मदद से दो नाबालिग समेत खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कविता नगर में रहने वाले वासुदेव यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की, तो चोरी के तीन और मामलों का खुलासा हो गया। घर से मोबाइल और बाइक भी कर चुके हैं पार पुलिस को आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इसके 3-4 दिन पहले जीवन विहार कॉलोनी तेलीबांधा के एक घर में चुपके से घुसकर मोबाइल चुराया था। इसके 6-7 दिन पहले शंकर नगर के रेस्टोरेंट के पास से बाइक की चोरी की थी। इस घटना के 8-9 दिन पहले कविता नगर के एक घर से भी मोबाइल चोरी की थी। आरोपी ये चोरियां अपने शौक पूरा करने के लिए करते थे। वे रुपयों को नशेबाजी और अय्याशी में उड़ा दिया करते थे। पुलिस ने इनके पास से करीब 2 लाख 20 हजार रुपए का समान जब्त कर लिया है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:34 am

पांचवें चरण के लिए नामांकन शुरू, जालौन-हमीरपुर और बाराबंकी-फैजाबाद से भाजपा के इन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया। जालौन हमीरपुर बाराबंकी और फैजाबाद सीट के लिए एक-एक उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया। लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भी दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

जागरण 27 Apr 2024 8:33 am

इटावा में मां-बेटे ने किया सुसाइड:कर्ज से परेशान थे, 24 घंटे कमरे में पड़े रहे शव

इटावा में आर्थिक तंगी से परेशान मां बेटे ने विषाक्त पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। घटना स्थल पर कोल्ड्रिंग की बोतल मिलने से मामले की पुष्टि हुई। कर्ज होने से दोनों परेशान रहने की बात सामने आई है। बीते गुरुवार रात को मां बेटे ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर पुलिस से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान मां बेटे ने एक साथ विशाख्त पदार्थ का सेवन करके अपनी जान दे दी। परिवार ने जानकारी होने पर शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने गहनता से छानबीन करके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बता दें शहर के सांई कॉलोनी में रहने वाली 55 साल की सुमन देवी पत्नी स्व हरिश्चंद्र और उसके 28 साल के बेटे दीपू सोनी ने आर्थिक तंगी के कारण कोल्ड्रिंग में जहर मिलाकर करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गुरुवार पूरे दिन मृतिका की बेटी अंजली मां से बात करने के लिए फोन लगाती रही, लेकिन फोन नहीं उठाने पर बेटी ने शुक्रवार देर शाम को पड़ोसी से फोन करके मां से बात कराने को कहा। इस पर पड़ोसी बात कराने के लिए उसके घर गया। तब दरवाजे को खटखटाया तो अंदर से कोई बाहर नहीं आया और न कोई आवाज आई। जिस पर उसने खिड़की से झांककर देखा तो मां बेटा बेड पर पड़े हुए थे। घर का मुख्य दरवाजा अंदर से था बंदघर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था और छत के जीने में लगा गेट खुला हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि जीने का दरवाजा हमेशा बंद रहता था। लेकिन उस दिन कैसे खुला रहा। मृतक के दामाद अभिषेक सोनी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। वहां की पुलिस ने घटना स्थल इकदिल पुलिस के हद आता है। दोनों थानों के बीच मामला फंसने पर एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी और सीओ सिटी अमित कुमार सिंह मौके पर आ गए। कई घंटे के तर्क वितर्क के बाद मामला थाना क्षेत्र इकदिल पुलिस की हद में माना गया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूने लिए और जांच के बाद इकदिल पुलिस ने मां बेटे के शवों को पोस्टमॉर्टम भेज दिया। इकदिल थाना प्रभारी भीमसेन पोनियां ने बताया कि दोनों की मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा। युवक शहर में फुटपाथ पर बेचता था कपड़ेमृतक युवक शहर में जिला कारागार के पीछे फुटपाथ पर रखकर कपड़े बेचने का काम करता था। उसके पिता की दस जनवरी को हार्टअटैक पड़ने से मौत को गई थी। उसके बाद से उसके कंधों पर घर की जिम्मेदारी आ गई थी। बैंक के साथ बाहरी लोगों के कर्ज से मृतक परेशान था। पिता ने लिए थे बैंक से दस लाख रुपये का लोन मृतक के जीजा अभिषेक ने बताया कि उनके ससुर ने बैंक से दस लाख रुपये लोन ले रहे थे, तब तक उनकी मौत हो गई। उसके बाद बेटे के नाम विरासत चढ़ने के बाद बैंक से बेटे ने अपने नादस लाख रुपये लोन ले लिया। इसके अलावा कुछ बाहरी लोगों का कर्ज था, जो मांग कर रहे थे। मृतक के चाचा अभिनाश, दीपक, राकेश, राजू सोनी, अपने पुराने घर पुरविया टोला में रहते थे। तीन साल पहले ही नया घर बनाकर युवक अपनी अपनी मां के साथ साईं कॉलोनी चोर वरी के पास रहता था। मां और भाई की मौत पर नहीं आई बहन। लोगों ने बताया कि चार साल पहले मृतिका ने पति के रहते बेटी अंजुली की शादी धूमधाम से की थी। वह गर्भवती होने के कारण मृत मां भाई को देखने नहीं आ सकी।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:32 am

अलका लांबा बोलीं-रावण जैसे काम कर रहे PM मोदी:भिलाई में महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- राम होते तो कहते, 10 साल आपने अन्याय किया

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने पीएम मोदी को रावण कहा है। भिलाई में शुक्रवार को आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अलका ने कहा कि पीएम मोदी राम का नाम लेकर रावण का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम खुद को राम भक्त कहते हैं, लेकिन भगवान राम भी होते तो कहते कि, 10 साल आपने अन्याय किया है। अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी 400 सीट इसलिए मांग रही है, क्योंकि RSS और बीजेपी संविधान को बदलना चाहते हैं। संविधान बदलकर वे केवल अपने एजेंट को जनता पर थोपना चाहते हैं। अलका लांबा बोलीं- पीएम मोदी रावण की तरह काम कर रहे सभा को संबोधित करते हुए अलका लांबा ने पीयेम मोदी को रावण की तरह काम करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि अगर सच्ची आस्था हो तो भगवान की मूर्तियां भी बोल पड़ती हैं। बात करते हैं भगवान से। अगर इतनी अच्छी आस्था हो, धर्म के प्रति निष्ठा हो, तो प्रधानमंत्री जी भगवान राम के सामने खड़े तो होइए। भगवान राम अगर उनसे बात करने लगे, तो भगवान राम भी यही कहेंगे कि तुमने 10 साल अन्याय किया है। तुमने अपना राज धर्म नहीं निभाया। हिंदू, मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद ये एक रंग में हैं, इसे बांटना चाहते हो। रावण ने मां सीता का हरण किया, तो क्या हुआ, पूरी लंका को उन्होंने आग लगा दी। लेकिन प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं। कितनी माताएं न्याय मांग रही हैं। कितनी बेटियां-बहनें न्याय मांग रही हैं। आप अपने आपको श्रीराम का भक्त कहते हैं, लेकिन आपमें मर्यादाएं खत्म हो चुकी हैं। 'रावण को प्रधानमंत्री बहुत बड़ा ब्राम्हण मानते हैं' कांग्रेस नेता ने कहा कि रावण को प्रधानमंत्री बहुत बड़ा ब्राम्हण मानते हैं। वे कहता हें कि दक्षिण भारत में उसकी पूजा होती है। वह रावण जिसने अपना राज चलाया और उसमें दस कमियां थीं। उसने माता सीता का हरण किया। इसके चलते मर्यादा पुरुषोत्तम राम सब कुछ त्याग कर उससे लड़े। वहीं, प्रधानमंत्री बिना कुछ त्यागे देश के गरीब मजदूरों के अधिकारों का हनन करके अपने पूंजीपति मित्रों को सौंप रहे हैं। 'कांग्रेस के न्याय पत्र को समझना होगा' अलका लांबा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है। वे उनसे मिलकर कांग्रेस के न्याय पत्र को उन्हें समझाना और पढ़ाना चाहते हैं। क्योंकि इसे लेकर प्रधानमंत्री लोगों को बरगला रहे हैं। वे कह रहे हैं कि कांग्रेस मुसलमानों को संपत्ती देना चाहती हैं। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि 70 सालों तक कांग्रेस ने राज किया है। इतने सालों में तो किसी मुसलमान को कोई संपत्ति नहीं दी गई। 'बीजेपी संविधान बदलने के लिए पाना चाहती है 400 सीटें' अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी 400 सीट इसलिए मांग रही है, क्योंकि RSS और बीजेपी संविधान को बदलना चाहते हैं। क्योंकि उनकी सोच वन नेशन, वन इलेक्शन है। पंचायत और नगर निगम का चुनाव होता है, वह एक साथ कैसे संभव है। बीजेपी और RSS संविधान बदलकर केवल अपने एजेंट को जनता पर थोपना चाहते हैं। 'कांग्रेस का न्याय पत्र महिला, मजदूर, किसान की आवाज' अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी ने 10 साल अन्याय और तानाशाही का राज करने के बाद बंद कमरे में अपना घोषणा पत्र बनाया। वहीं, कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र 10 हजार किलोमीटर की पदयात्रा के बाद बनाया। उसमें महिला, किसान, युवा, मजदूर सबकी बात को शामिल किया गया। कांग्रेस 5 न्याय, 25 गारंटी पर चुनाव लड़ रही है। प्रधानमंत्री की हिम्मत नहीं कि इन मुद्दों पर बात कर सकें। इसलिए झूठ से जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:31 am

बढ़ती गर्मी के बीच राहत की खबर, प्रदेश के इन हिस्सों में बारिश की संभावना

कभी बादल बारिश तो कभी मामूली गर्मी रही है. पिछले दो दिन से प्रदेश में गर्मी फिर अपना असर दिखा रही है और शुक्रवार को राज्य का अधिकतम तापमान दुर्ग का 42.0 और रायपुर का 41.6 डिग्री दर्ज किया गया. अगले 48 घंटे में इससे थोड़ी राहत मिलने की संभावना बन रही है.

न्यूज़18 27 Apr 2024 8:30 am

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का पुरा छात्र सम्मेलन आज से:देश-विदेश से 1200 से ज्यादा पुरा छात्र ले रहे हिस्सा, छात्र जीवन की यादों को करेंगे ताजा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पहली बार पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश-विदेशों में रह रहे करीब 1200 पुरा छात्रों के आने की संभावना है। इसमें सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के कई जज व देश के नामचीन एक्टर व कवि भी हिस्सा ले रहे हैं। यहां शामिल हो रहे पुरा छात्र वर्ष 1996 के पहले के हैं। 27 और 28 अप्रैल को हाेने वाले इस आयोजन को देखते हुए कैंपस को रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया है। विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास, एक्टर तिग्मांशु धूलिया जैसे दिग्गज इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। पुरा छात्रों को संगम की सैर भी कराई जाएगी। वह नाव पर बैठेंगे और ऊंट की सवारी भी करेंगे। रात में वह लोकनाथ चौराहे की सैर भी कर सकेंगे। इसके लिए बस की व्यवस्था की गई है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि पुरा छात्रों को जोड़ने का उद्देश्य है कि विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास संबंधित सुझाव व सहयोग लिया जा सके। अब पुरा छात्र सम्मेलन प्रति वर्ष फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित कराया जाएगा। कल कुमार विश्वास की होगी प्रस्तुति कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि 28 अप्रैल की शाम को कुमार विश्वास की प्रस्तुति होगी। यह आयोजन विश्वविद्यालय के बरगद लॉन में होगा। कुमार विश्वास के साथ-साथ अन्य कवि संदीप भोला, कविता तिवारी, राजीव राज व प्रियांशु गजेंद्र भी अपनी कविताओं का पाठक करेंगे। इसमें अभी तक करीब 1300 पुरा छात्रों ने पंजीकरण कर लिया है। इस दो दिवसीय समारेाह के दौरान विश्वविद्यालय के एल्युमिनाई एसोसिएशन का का मोबाइल एप UOAAA लांच किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय पर आधारित फिल्म “द बनियान ट्री” भी रिलीज की जाएगी। विश्वविद्यालय की पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि विश्वविद्यालय में होने वाले इस आयोजन का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा, जिसका लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:28 am

Azamgarh News: गैस लदी ट्रक ने बाइक को कुचला, युवक की मौत; बिलख पड़े परिजन

इस हादसे में दुर्गा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

अमर उजाला 27 Apr 2024 8:26 am

हिसार लोकसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी बाहरी:कांग्रेस ने 100 तो भाजपा-जजपा और इनेलो ने 90 किमी दूर से खोजे प्रत्याशी

हिसार लोकसभा में इन दिनों यही चर्चा है कि सभी प्रत्याशियों ने हिसार से बाहर के प्रत्याशियों को टिकट दिया है। ऐसा पहली बार है जब सभी पार्टियों ने हिसार लोकसभा क्षेत्र के बाहर उम्मीदवार खोजे हैं। भाजपा-जजपा और इनेलो ने चौटाला परिवार के सदस्यों को टिकट दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने कलायत के रहने वाले जयप्रकाश उर्फ जेपी को टिकट दिया है। हिसार से सिरसा की दूरी करीब 90 किमी तो कलायत की हिसार से दूरी करीब 100 किमी है। ऐसे में लोगों का कहना है कि क्या उन्हें काम के लिए सिरसा या कलायत जाना पड़ेगा। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी ने अब जीवन के अधिकतर चुनाव हिसार से ही लड़े हैं वहीं रणजीत चौटाला भी हिसार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और आदमपुर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। जयप्रकाश हर बार हिसार से लड़ते हैं मगर रहते कलायत हैंकांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी हिसार से कई चुनाव लड़ चुके हैं मगर वह कलायत रहना अधिक पसंद करते हैं। आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने जयप्रकाश को ही भाजपा के भव्य बिश्नोई के खिलाफ मैदान में उतारा था तो भाजपा ने उनके बाहरी होने का मुद्दा उठाया था। हालांकि जयप्रकाश का नाता हिसार से कई दशक पुराना है। जयप्रकाश हिसार में कांग्रेस के जिला अध्‍यक्ष भी रहे हैं। जय प्रकाश कभी पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की ग्रीन ब्रिगेड के कमांडर हुआ करते थे। हिसार सीट से देवीलाल परिवार के चार सदस्य पांच बार चुनाव लड़ चुके चौटाला परिवार हिसार को अपना दूसरा घर मानता है। इस सीट पर चौटाला परिवार ने कई समीकरण बनाए और बिगाड़े हैं। सबसे पहले 1984 के लोकसभा चुनाव में लोकदल की टिकट पर सबसे ओमप्रकाश चौटाला कांग्रेस के चौधरी बीरेंद्र सिंह के सामने लड़े मगर हार गए। 1998 में चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और मगर हरियाणा लोकदल राष्ट्रीय के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह बरवाला से हार गए। 2011 में हिसार उपचुनाव में इनेलो से डा. अजय सिंह चौटाला ने चुनाव लड़ा। उस चुनाव में हरियाणा जनहित कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप बिश्रोई ने डा. अजय चौटाला को पराजित किया था। इसी तरह 2014 में हिसार से इनेलो की टिकट पर दुष्यंत चौटाला चुनाव लड़े। उन्होंने हरियाणा जनहित कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप बिश्रोई को हराया और 26 साल की उम्र में देश के सबसे युवा सांसद बने। 2019 में इनेलो टूटने के बाद जजपा की टिकट पर दुष्यंत चौटाला हिसार से दोबारा मैदान में आए और चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने उनको बड़े अंतर से हराया। हिसार लोकसभा से प्रत्याशियों का रिपोर्ट कार्ड 1. रणजीत चौटाला 5 चुनाव हारेBJP उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने अब तक 8 चुनाव लड़े हैं, लेकिन इनमें से केवल 3 ही बार जीत मिली है। 5 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इनमें से एक राज्यसभा चुनाव भी शामिल है, जिसे इन्होंने 1990 में लड़ा था। 2. नैना चौटाला लगातार 2 बार जीतीJJP उम्मीदवार नैना चौटाला ने 2 चुनाव जीते। पहला चुनाव 2014 में डबवाली विधानसभा से लड़ा और जीत गई। तब भी उन्होंने चाचा ससुर केवी सिंह को हराया था। इसके बाद 2019 में बाढड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई। 3. सुनैना चौटाला का यह पहला चुनावइनेलो की उम्मीदवार सुनैना चौटाला का यह पहला इलेक्शन है। उन्होंने अब तक कोई विधानसभा या लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा है। हालांकि कॉलेज के टाइम में वह जरूर छात्र नेता रह चुकी हैं। इसके बाद वह अब सियासी तौर पर हिसार में खूब एक्टिव हैं। 4. जयप्रकाश उर्फ जेपी कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश उर्फ जेपी चार चुनाव जीते हैं और तीन बार चुनाव हार चुके हैं। वह आठवीं बार चुनाव मैदान में है। जय प्रकाश 1989 में लोकदल से पहली बार सांसद चुनकर आए थे। इसके बाद 1996 में चौधरी बंसी की पार्टी हरियाणा विकास पार्टी से सांसद चुने गए। 2004 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और सांसद बने। जयप्रकाश को 1991, 1998, 2009 और 2011 में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा जेपी कई बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:25 am

पूर्व मंत्री के नाती की गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे आंदोलन:आगरा में पंजाबी समाज ने 3 दिन का समय दिया था, आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

आगरा में पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी की गिरफ्तारी के लिए पंजाबी समाज ने तीन दिन का समय दिया था। आज समय खत्म हो रहा है। पंजाबी समाज रणनीति बना रहा है। दूसरी तरफ दिव्यांश की अग्रिम जमानत कोर्ट में खारिज हो गई है। पुलिस अब कुर्की की तैयारी कर रही है। 15 अप्रैल को जूता कारोबारी और उसकी बेटी को कार से टक्कर मारने के बाद से फरार दिव्यांश चौधरी को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पंजाबी और महाजन समाज की बैठक के बाद पुलिस ने दिव्यांश पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। लेकिन दिव्यांश से तमाम दबिशों के बाद भी दूरी है। पंजाबी और महाजन समाज ने पुलिस को तीन दिन का समय दिया था। पंजाबी समाज ने कहा था कि अगर तीन दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा। उसी बैठक में समाज ने भाजपा का बॉयकॉट करने का भी फैसला लिया था। शनिवार को तीन दिन की मियाद खत्म हो रही है। पंजाबी और महाजन समाज अब आंदोलन की रणनीति तैयार करेगा। नहीं मिली कोर्ट से राहतदिव्यांश चौधरी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। दिव्यांश के वकील ने दलील दी कि उस पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोई सबूत नहीं है। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। पीड़िता के पक्ष में उनके वकील ने कहा कि उनके पास कार से टक्कर मारने के सबूत हैं। पहले की हरकतों के भी सबूत हैं। दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद जज ने प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। दबिश का हो रहा नाटकपीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस दबिश का नाटक कर रही है। आरोपी के पश्चिमपुरी और जयपुर हाउस वाले घरों पर दबिश दे रही है। जबकि आरोपी की लोकेशन आगरा में है ही नहीं। पुलिस के साथ ही एसओजी भी आरोपी को नहीं पकड़ पा रही है। पुलिस कुर्की की तैयारी कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:25 am

पूर्व मंत्री-पूर्व सचिव कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित:चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि पर एक्शन; अमीन खान ने भाटी के पक्ष में बयान दिया था

कांग्रेस ने बाड़मेर के शिव से पूर्व विधायक अमीन खान और कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सचिव बालेंदु शेखावत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। शिव (बाड़मेर) के 5 बार के विधायक अमीन खान पर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल का विरोध करने और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के पक्ष में बयान देने का आरोप है। वहीं बालेन्दु शेखावत पर आरोप है कि वे जालोर- सिरोही में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे। शुक्रवार को वोटिंग खत्म होते ही कांग्रेस ने दोनों नेताओं को पार्टी से निकाल दिया। दरअसल, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शिव से अमीन खान को 10वीं बार टिकट दी थी। उस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फतेह खान का निष्कासन रद्द कर उन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया गया था। पार्टी से नाराज चल रहे थे अमीन खान इसके बाद से अमीन खान लगातार नाराज चल रहे थे और कांग्रेस पर हमलावार थे। इसी वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर बयानबाजी की गई। लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों सामने आईं। इसे लेकर पार्टी नेताओं ने आलाकमान को शिकायत भेजी थी। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक आदेश जारी कर लिखा है कि बाड़मेर-जैसलमेर प्रत्याशी उम्मेदाराम की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। लोकसभा चुनाव में अमीन खान अनुशासनहीता और पार्टी विरोधी एक्टिविटी में शामिल रहे। इससे पहले 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पर विवादित बयान देने पर मंत्री से इस्तीफा देना पड़ा था। अमीन खान को शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने हराया था। इस हार के बाद अमीन खान सक्रिय राजनीति से दूर हो गए। लोकसभा चुनाव में वे अपने क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहे। पार्टी ने उन्हें जो काम दिया उससे दूरी बनाते नजर आए। चुनाव प्रचार के दौरान वे हज पर चले गए। उन्होंने कांग्रेस पर मुसलमानों को तवज्जो न देने के आरोप लगाए थे। मंच से उन्होंने ऐसे इशारे भी किए कि वे भाटी के समर्थन में हों। इसीलिए कार्रवाई की गई। पूर्व स्पीकर दीपेंद्र सिंह शेखावत के बेटे हैं बालेंदु पार्टी ने राजस्थान पूर्व विधानसभाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत के बेटे पूर्व पीसीसी सचिव बालेन्दु सिंह शेखावत को भी 6 साल के लिए पार्टी से निकाला है। दरअसल, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे व जालोर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने बालेन्दु के खिलाफ जालोर लोकसभा में पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने की शिकायत पार्टी संगठन से की थी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने एक्शन लेते हुए बालेन्दु सिंह शेखावत को पार्टी से निकालने का आदेश जारी किया। बालेंदु जालोर से कांग्रेस की ओर से टिकट मांग रहे थे। उन्हें टिकट नहीं मिला था।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:24 am

श्री महावीरजी फिल्म का रविवार को होगा प्रीमियर शो:चांदनगांव में भूगर्भ से प्रकटित भगवान महावीर की श्रेष्ठता पर फिल्म का निर्माण , फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया

दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी द्वारा चांदनपुर में टीले से प्रकटित भगवान महावीर के अतिशय को फिल्म 'श्री महावीरजी' में बखूबी दर्शाया गया है। इसी संदर्भ में शुक्रवार को जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल और मानद् मंत्री सुभाष चंद जैन ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म एवं प्रीमियर शो के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, मंत्री सुभाष चन्द जैन, सहित सुरेश सबलावत, विनोद जैन कोटखावदा, भारतभूषण जैन, मनीष बैद, जे के जैन कालाडेरा सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। प्रेसवार्ता के दौरान लोगों को फिल्म के निर्माण और फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी दी गयी । सुभाष चंद जैन ने बताया कि भगवान महावीर की मूंगावर्णी प्रतिमा किस प्रकार से श्री महावीरजी के चांदनगांव में भूगर्भ से प्रकटित हुई तथा भगवान के टीले से बाहर आने के बाद पूरे क्षेत्र में सुख समृद्धि संपन्नता होने लगी इस का बडी सुन्दरता के साथ इस फिल्म में चित्रण किया गया है। इस फिल्म में श्री महावीर भगवान के अतिशय के साथ श्री महावीरजी कमेटी द्वारा श्री महावीरजी क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों एवं इन विकास कार्यों से आसपास के लोगों को जो लाभ मिला है उसका चित्रण किया गया है। उन्होंने बताया कि महावीर जी मंदिर भगवान महावीर का पूरे देश का सबसे बडा मंदिर है। यहा सभी धर्मों और जातियों के लोग भगवान महावीर को पूजते है। नया काम शुरू करने से पहले भगवान महावीर के मंदिर में ढोक लगाते हैं। 450 वर्ष प्राचीन मंदिर के बनने के बाद महावीर जी में कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आई। भगवान महावीर का 2623 वां जन्म जयंती एवं 2550 वां निर्वाणोत्सव चल रहा है। कमेटी के मुख्य प्रचार संयोजक सुरेश सबलावत ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिमा के अवतरण से वहां के निवासियों के जीवन स्तर में आये हुए बदलाव की प्रगति को दर्शाया गया है। फिल्म में दर्शाया गया है कि आजकल के युवा गांव और अपने पुश्तैनी व्यापार को छोड़कर के नाम मात्र के पैकेज के लिए शहर में बस जाते हैं। इसका कारण है कि गांव के बच्चों को कोई भी अपनी लड़की देना नहीं चाहता।लड़की भी गांव में नहीं जाना चाहती है, इसी व्यथा को इस फिल्म में फिल्माया गया है। एक लड़की विदेश में बहुत बड़ी मल्टी नेशनल कंपनी में अच्छे पैकेज पर कार्यरत होते हुए भी श्री महावीर जी क्षेत्र के लिए अपना सब कुछ छोड़कर श्री महावीर जी में विकास के कारण को आगे बढ़ाने में मदद करने लगी।प्रचार संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी प्रबंधकारिणी समिति द्वारा इस फिल्म का निर्माण करवाया गया है। इसके प्रोड्यूसर शैलेंद्र जैन एवं जे के जैन कालाडेरा वाले हैं। यह फिल्म शशांक जैन द्वारा लिखित एवं निर्देशित है। इस फिल्म में केशव कुंडल द्वारा संगीत दिया गया है। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सौरभ जैन है। इसमें मुख्य भूमिका रोहित मेहता व वान्या ने निभाई है। साथ में जयपुर जैन समाज के कुछ लोगों ने भी इस फिल्म में काम किया है। मूवी में सात गाने है डॉल्बी साउंड में एरी कैमरे के साथ पूरी फिल्म फिल्माई गई है। एक घंटा पचास मिनट की फिल्म है अध्यक्ष सुधान्शु कासलीवाल ने बताया कि दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी कमेटी द्वारा इस फिल्म का प्रिमियर शो रविवार 28 अप्रैल को जेम सिनेमा में प्रातः 9:00 बजे से दिखाया जाएगा। प्रीमियर शो के लिए निमंत्रण कार्ड एवं फ्री पास पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भट्टारक जी की नसियां कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:22 am

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर:घटना के बाद भाग रहे ट्रक में लगी भीषण आग, हादसे में एक बच्चे की मौत, तीन गंभीर

अमेठी में आज शाम दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। जहां बाइक सवार दंपति और उनके बच्चों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक में बीच हाईवे भीषण आग लग गई। ट्रक ड्राइवर आग लगते ही ट्रक से कूद कर मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पति-पत्नी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्प्ताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया है। दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुन्नौर गांव के पास का है। जहां आज शाम करीब पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने जा रहे बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार होने लगा। जहां कुछ दूर जाने के बाद ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही ट्रक चालक ट्रक से कूदकर मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार ओम प्रकाश पत्नी लवलेश और दो बेटे नैतिक और नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को मुसाफिरखाना सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ नैतिक पांच वर्ष की मौत हो गई। नितिन लवलेश और ओमप्रकाश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।घटना को लेकर मुसाफिरखाना एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है।आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।ट्रक को हाइवे से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:22 am

Korba: नवजात बच्चे की मां ने की आत्महत्या, मासूम की तबियत खराब होने से थी दुखी; चार साल के लड़के की हुई थी मौत

कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसामुड़ा निवासी 30 वर्षीय प्रियंका बिंझवार ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

अमर उजाला 27 Apr 2024 8:20 am

रेलवे पुल के अप्रोच कार्य के दौरान बड़ा हादसा:जेसीबी की चपेट में आने से युवक की मौत, जेसीबी से मिट्टी खुदाई के दौरान चपेट में आने से हुआ हादसा

गोंडा में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोनवा गांव के पास देर शाम 6 बजे के करीब रेलवे पुल के अप्रोच कार्य के दौरान जेसीबी से मिट्टी की खुदाई करते जेसीबी के चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची करनैलगंज कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक युवक के परिजनों ने तहरीर देकर जेसीबी चालक औऱ ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रौतन कादीपुर के रहने वाले 35 वर्षीय अरविंद कुमार गोनवा गांव के पास रेलवे विभाग द्वारा बनाए जा रहे नए पुल के निर्माण कार्य में कार्य के दौरान बड़ा हादसा देखने को मिला है। नए पुल के निर्माण कार्य करने के दौरान जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। मिट्टी की खुदाई करते समय जेसीबी की चपेट में आने से युवक के सर पर गंभीर चोट लग गई थी। जिससे 35 वर्षीय युवक अरविंद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक अरविंद कुमार के पिता बाबूलाल ने कर्नलगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के जेसीबी चालक और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया है कि मेरा बेटा रेलवे विभाग द्वारा बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य में कार्य कर रहा था। जहां जेसीबी मशीन का अगला दांत वाला हिस्सा लगने से उसकी मौत हो गई है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं पूरे मामले को लेकर के करनैलगंज कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि गोनवा सूबेदार पूरवा में रेलवे विभाग द्वारा नई रेलवे लाइन पुल का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर मिट्टी की खुदाई करते समय एक युवक जेसीबी के चपेट में आ गया था। जिसके सिर में काफी गंभीर छोटी लगी हुई थी मौके पर ही युवक की मौत हो गई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच करके कार्यवाही की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:20 am

बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, भीषण गर्मी का सितम है जारी...

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार मौसम के इस विकराल रुप से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. उचित यही होगा कि 11 बजे से लेकर 3 बजे तक घर से बाहर निकलने की ना सोचें.

न्यूज़18 27 Apr 2024 8:19 am

इम्पैक्ट फीचर:डीपीएस निपानिया में विद्यार्थियों को मिलता है गुरुकुल जैसा माहौल

आजकल के अधिकांश विद्यालयों में विद्यार्थी कंक्रीट की इमारतों में बंद होकर पढ़ाई करते हैं, जिससे प्रकृति के खुलेपन का लाभ नहीं ले पाते, जैसा प्राचीन काल में गुरुकुल में मिलता था। लेकिन इंदौर, निपानिया का दिल्ली पब्लिक स्कूल न केवल विद्यार्थियों को एक सुरम्य परिसर में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक मूल्यों का विकास करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि प्रकृति को जानने -समझने का मौका भी मिलता है। डीपीएस इंदौर का परिसर किसी प्राचीन गुरुकुल के समान है जहां विद्यार्थी सभी ऋतुओं, बारिश, गर्मी, ठंड जैसे मौसम के अलावा खुले आसमान, बादलों पेड़ों और पक्षियों के कलरव जैसी प्राकृतिक संपदा के बीच शिक्षा प्राप्त करते हैं। जो भी वे प्रकृति के बारे में पाठ्य पुस्तकों में पढ़ते हैं वे उसका सजीव आनंद प्राप्त कर सकते हैं। इस प्राकृतिक वातावरण में विद्यार्थियों के भीतर अपने पर्यावरण, समाज के प्रति जागरूकता का भाव पैदा होता है। शैक्षिक परिसर में भी घर जैसा माहौल पाकर उनमें नैतिक मूल्यों का विकास होता है। वरिष्ठजनों, गुरुजनों, माता-पिता, देश और समाज के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है। ऐसे विद्यार्थी आगे चलकर अपने परिवार और कुटुंब का नाम देश और दुनिया में रोशन करते हैं। बहुआयामी शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास शिक्षा का उद्देश्य किसी व्यक्ति को महज ज्ञानवान बनाना नहीं बल्कि उसे देश और समाज का एक श्रेष्ठ नागरिक बनाना भी है। इसके लिए पाठ्यक्रम में दी गई अकादमिक शिक्षा के साथ ही नैतिक और सामाजिक शिक्षा, व्यवहारिक ज्ञान भी उतना ही आवश्यक है। डीपीएस इंदौर (निपानिया) में प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से विद्यार्थी को न केवल अकादमिक शिक्षा में अव्वल रहने के लिए शिक्षित किया जाता है बल्कि महापुरुषों की जीवनी और कथाओं के माध्यम से उनमें श्रेष्ठ जीवन मूल्यों का संवर्धन भी किया जाता है। यही बात इसे अन्य स्कूलों से अलग बनाती है। यहां विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आजकल के प्रतिस्पर्धा के युग के लिए तैयार किया जाता है। विद्यार्थियों को समय-समय पर अनाथ आश्रम, वृद्ध आश्रम ले जाकर उनके भीतर समाज-सेवा की भावना पैदा की जाती है। पारंपरिक ज्ञान के साथ ही आधुनिक तकनीक और नवाचार का मेल डीपीएस इंदौर (निपानिया) में विद्यार्थियों को पारंपरिक मूल्यों के साथ ही आधुनिक वैज्ञानिक शिक्षा और नवाचार से भी अवगत कराया जाता है। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस जैसे नवीनतम बदलावों से अपडेट रखा जाता है। यही नहीं उनके सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें देश के भीतर अन्य शहरों में और विदेश जाकर भी नई-नई बातें सीखने का अवसर प्रदान किया जाता है। शारीरिक विकास के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिनमें विद्यार्थी जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभागिता करते हैं। विभिन्न ओलंपियाड, अन्तर्विद्यालयीन प्रतियोगिताओं, अन्तर्डीपीएस प्रतियोगिताओं, सदन संबंधी प्रतियोगिताओं, शहरी स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में वे हमेशा आगे रहते हैं। काउंसलिंग के माध्यम से उनके मानसिक विकास के लिए प्रयास किए जाते हैं और उनकी समस्याओं को समझा जाता है। विद्यार्थियों में अच्छी आदतों का विकास करने के लिए समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। शिक्षकों और माता-पिता का सतत संपर्क डीपीएस में सर्वश्रेष्ठ शिक्षित और प्रशिक्षित शिक्षकों को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाता है। इसके अलावा इन शिक्षकों की समय-समय पर एनसीईआरटी द्वारा प्रदान किए गए पाठ्यक्रम के मुताबिक ऑनलाइन-ऑफलाइन ट्रेनिंग भी होती है ताकि शैक्षिक जगत में हो रहे नवाचार से वे अवगत रहें और उसके अनुसार विद्यार्थियों को पढ़ा सकें। शिक्षकों को भी देश-विदेश के भ्रमण के जरिए नवाचार से परिचित करवाया जाता है। विद्यार्थियों के माता-पिता और शिक्षकों के बीच सतत संपर्क रहता है जिससे पालकों को अपने बच्चों की शैक्षिक प्रगति के बारे में जानकारी मिलती रहती है। नियमित रूप से ओपन-हाउस का आयोजन किया जाता है जहां पर माता-पिता खुलकर अपनी बात रख सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं। नवीन शिक्षण सत्र में नई शिक्षा प्रणाली का उपयोग डीपीएस इंदौर (निपानिया) में इस साल यानी 2024 में नवीन शिक्षण सत्र में नई शिक्षा प्रणाली के उपयोग से विद्यार्थियों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक दोनों तरह की नवीनतम शिक्षा प्रदान की जाएगी। नए प्रयास, योजनाबद्ध कार्य-प्रणाली के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक रोड-मैप बनाया गया है। इस वैज्ञानिक तरीके से तैयार किए गए रोड-मैप के जरिए विद्यार्थियों का बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक स्तर पर सर्वांगीण विकास होगा और वे देश के श्रेष्ठ नागरिक के रूप में आगे बढ़ेंगे।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:19 am

तीन गुना हुई भाजपा प्रत्याशी भानु-प्रताप सिंह वर्मा की संपत्ति:दर्ज नहीं है एक भी आपराधिक मामला, रिवाल्वर का भी है शौक

जालौन में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनावी हलफनामे में केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपनी संपत्ति का जिक्र किया है। बीते 5 साल में केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की कुल चल और अचल संपत्ति लगभग तीन गुना बड़ी है। जिसमें उन्होंने अपनी चल और अचल संपत्ति का विवरण देते हुए बताया कि उनके पास 96 लाख 59 हजार 844 रुपए 83 पैसे की चल अचल संपत्ति है, जबकि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। केंद्रीय राज्य मंत्री भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा के हाथ में 1 लाख 75 हजार 900 रुपए नगद है। वहीं नई दिल्ली की संसद भवन की स्टेट बैंक के खाता संख्या में 10 लाख 13 हजार 360 रुपए 80 पैसे जमा है। जबकि भारतीय स्टेट बैंक की सिटी ब्रांच उरई जालौन में चुनावी खर्च के लिए खोले गए खाते में 10 हजार रुपए जमा है, इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक के म्युचुअल फंड में प्रतिमाह 1500 रुपए जमा करते हैं, जिसमें 10 लाख 58 हजार 636 रुपए और 83 पैसे जमा है, इसके अलावा उनके पास एक मोटर साइकिल यामाहा क्रस्क है, जो 2006 में खरीदी गई थी, उस समय उसकी कीमत 38 हजार रुपए थी, उसकी वर्तमान कीमत 8000 रुपए है। इसके अलावा जेवरात में दो स्वर्ण निर्मित अंगूठी 12 ग्राम, जिनका कुल मूल्य 90 हजार रुपए चांदी के मुकुट आदि भार 500 ग्राम, जिसका वर्तमान मूल्य 44 हजार रुपए है, एक रिवाल्वर वीबली एस्कॉर्ट जिसकी क्रय कीमत 10 हजार रुपए और मोबाइल सहित कुल 50 हजार रुपए हैं। जिसकी सकल कुल मूल्य 24 लाख 59 हजार 844 रुपए 63 पैसे है। 8 लाख रुपए कीमत की कृषि भूमि वहीं भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा के पास कृषि भूमि भी है, खसरा संख्या 320 में ⅓ भाग जिसका कुल क्षेत्रफल 3.022 एकड़ है, जिसमें उनके हिस्से में 1.7 एकड़ है, जो विरासत मिली है, इसकी अनुमानित बाजारू कीमत 8 लाख रुपए है। वही गैर कृषि भूमि के अंतर्गत झांसी में बेतवा विहार आवास योजना में प्लाट संख्या E/26 3100 वर्ग फुट का है। जिसको स्वयं 31 लाख 68 हजार रुपए में खरीदा था और बाजार की अनुमानित कीमत 35 लख रुपए है। वहीं उरई के मोहल्ला बघौरा में गैस गोदाम जिसका क्षेत्रफल 10968 वर्ग फिट है, जिसका भाग उनके पास है। गैस गोदाम एम 10 हजार वर्ग फिट में बना हुआ है, जिससे भाजपा प्रत्याशी ने 2 फरवरी 2010 को खरीदा था क्रय की गई भूमि की कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए थी, जिसमें 5 लाख रुपए का निर्माण कराया गया है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है, जिसमें भाग उनके पास है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है। इसके अलावा मालवीय नगर स्थित पैतृक आवास में हिस्सा है, जो 6400 वर्ग फीट है, जिसमें निर्मित भाग 6000 वर्ग फुट है और यह विरासत मिला था, वही इसका संनिर्माण पक्का 14 लाख रुपए में हुआ था, अनुमानित बाजार कीमत 38 लाख रुपए है, जिसमें भाग उनके हिस्से में है और उसकी कीमत 19 लाख रुपए है। भाजपा प्रत्याशी द्वारा बताया गया है कि उनकी कल चल और अचल संपत्ति 96 लाख 59 हजार 844 रुपए 83 पैसे है, इसके अलावा उन पर कोई कर्ज नहीं है। साथ ही उन्होंने अपने 5 साल के इनकम टैक्स का भी विवरण दिया है। जिन्होंने 2023-24 वर्ष में 13 लाख 44 हजार अपनी आय दिखाई गौ, जबकि 2022-23 में अपनी आय 10 लाख 79 हजार 680 रुपए, 2021-22 में 6 लाख 56 हजार 360 रुपए 2020-21 में 6 लाख 3370 रुपए और 2019-20 में 5 लाख रुपए आय दिखाई थी। 2019 में दिखाई थी लगभग 37 लाख रुपए की संपत्तिजालौन से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा ने 2019 में रिटर्निंग अफसर को दिए अपने संपत्ति के ब्यौरे में अपनी कुल चल संपत्ति 36,86,066 रूपय बताई थी, हलफनामे में उन्होंने बताया था, कि उनके पास नगदी के रूप में 2 लाख रुपए, एसबीआई बैंक में 22,04,462 रुपए, यूनियन बैंक में 10,295, सेंट्रल बैंक में 19,309 व इलाहाबाद बैंक में 2000 रुपए जमा थे, इसके साथ उनके नाम एक मोटर साइकिल भी थी, जिसकी कीमत दस हजार रुपए बताई थी। वहीं उनके पास 100 ग्राम सोने के जेवर व रिवॉल्वर को दिखाया है। उन्होंने अचल संपत्ति में अपने कोंच में पैतृक मकान के साथ कुछ प्लाट व 2.8386 हेक्टेयर भूमि दर्शाई थी।

दैनिक भास्कर 27 Apr 2024 8:18 am