SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

20    C

अमेरिका से जस्टिस काटजू की पुकार: ‘जागो मोहन प्यारे’

अमेरिका से जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने राग भैरव में ‘जागो मोहन प्यारे’ गाकर देश को जगाने का संदेश दिया। यह भारत को फिर महान बनाने का प्रतीकात्मक आह्वान है।

हस्तक्षेप 23 Nov 2025 9:50 am

हर 20 दिन के काम पर मिलेगी 1 दिन छुट्टी, New Labour Codes के तहत ग्रेच्युटी, ओवरटाइम और अवकाश नियमों में ऐतिहासिक बदलाव

भारत में 21 नवंबर 2025 से लागू नई लेबर कोड्स ने ग्रेच्युटी, ओवरटाइम, अवकाश और वेतन-सुरक्षा में व्यापक सुधार किए हैं। एक वर्ष की सेवा पर ग्रेच्युटी, दोगुना ओवरटाइम भुगतान, 180 दिन में अवकाश पात्रता और सामाजिक सुरक्षा के विस्तृत दायरे के साथ अब देश के 50 करोड़ श्रमिकों को मजबूत अधिकार और सुरक्षित भविष्य मिलेगा।

प्रातःकाल 23 Nov 2025 9:37 am

संडे जज्बात-हम चूहों सा पहाड़ खोदकर जिंदगियां बचाते हैं:राष्ट्रपति ने सराहा, हम पर फिल्म भी बनी; पर खुद बीमार पड़े तो इलाज को तरस गए

मेरा नाम फिरोज कुरैशी है। यूपी के कासगंज का रहने वाला हूं। हमें रैट माइनर्स कहा जाता है, क्योंकि देश में हम बड़ी-बड़ी सुरंग बनाते हैं। यह काम चूहों के बिल बनाने जैसा होता है। जिस तरह चूहे मिट्टी खोदते हैं और बाकी मिट्टी पीछे फेंकते जाते हैं। ठीक उसी तरह। हमें देशभर में बड़े सुरंग हादसों पर बचाव कार्य के लिए बुलाया जाता है। हम कभी सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालते हैं तो कभी बोरवेल में गिरे किसी बच्चे को। इन्हें बचाते वक्त हम अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं, लेकिन हमें उसका ठीक से मेहनताना नहीं मिलता। सरकार भी कोई मदद नहीं करती। मुझे तेलंगाना सुरंग हादसे में बनारस की एक बूढ़ी औरत के पति को न खोज पाने का बहुत अफसोस है। सुरंग के बाहर उसका रोना आज भी दिल में चुभता है। उत्तराखंड सुरंग हादसे में 14 मजदूरों को बाहर निकालने पर राष्ट्रपति ने हमें बधाई सर्टिफिकेट दिया। हमें देश के जाने-माने गाने के प्रोग्राम इंडियन आइडल में बुलाया गया। सनी देओल जैसे कई फिल्म स्टार हमसे मिले। एक विदेशी प्रोडक्शन हाउस ने हम पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई, लेकिन हमारे हालात जस के तस हैं। हमारे पास इलाज तक के पैसे नहीं हैं। अभी श्रीलंका बुलाया गया है, वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं। अपने रैट माइनर्स बनने की कहानी से बात शुरू करता हूं। पढ़ा-लिखा न होने से मेरे पास कोई काम नहीं था। मुंबई में रहने वाले अपने छोटे भाई के पास गया। वह वहां जमीन के अंदर पानी, सीवर और गैस पाइपलाइन बिछाने का काम करता था। उसके साथ 12 साल काम किया। जहां मैंने जमीन के अंदर पाइप बिछाने और सुरंग खुदाई का काम सीखा। जमीन के अंदर पाइपलाइन डालने का यह काम बहुत खतरनाक है। इसके लिए पहले 20 से 40 फीट गहरा गड्ढा करना पड़ता है। गड्ढा होने के बाद पाइप बिछाने का काम किया जाता है। उसके बिछने के बाद हम पाइप के अंदर जाते हैं। अंदर बैठकर हम पत्थर और लोहे की कुटाई करते हैं। उसके बाद सुरंग बनाते हुए पाइप को आगे बढ़ाते हैं। यह काम 8 से 18 घंटे तक लगातार होता है। इस काम को मशीनें आज भी बेहतर तरीके से नहीं कर पातीं। इस काम के दौरान हम मौत के मुंह में होते हैं। पाइप के अंदर सबसे बड़ी चुनौती कई बार ठीक से सांस न ले पाने की होती है। उसमें जानलेवा गैस भर जाती है तो दम घुट जाता है। इसके अलावा उसी पाइप से पानी खींचा जाता है। कई बार उसमें करंट उतर आता है। कई बार तो आंखों के सामने लोगों को मरते देखा है। आप सोच सकते हैं कि यह कितना खतरनाक होता है। यही वजह है कि कई देशों ने इस काम पर प्रतिबंध लगा रखा है। मुंबई में इस काम को लंबे समय तक किया। काम बहुत मुश्किल था, लेकिन पैसा कुछ खास नहीं मिलता था। भाई के साथ प्लान बनाया और दिल्ली आ गया। यहां दिल्ली शहर में बड़ी-बड़ी सीवर लाइनें बिछाईं। जानलेवा होने के नाते इस काम के बारे में घर वालों को नहीं बताता। उनसे कहता हूं कि हम बिल्डिंग बनाने का काम करते हैं, लेकिन उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग हादसे में हमारा नाम सबके सामने आ गया। वहां सुरंग में मजदूरों के फंसने की खबर आई। हमारी टीम को बुलाया गया। उस वक्त हमारे एक साथी की बहन की शादी थी। उसने शादी छोड़ दी। एक साथी के भाई की पत्नी अस्पताल में भर्ती थी, लेकिन हम अपने घर वालों को बताए बगैर टीम के 6 साथी वहां पहुंचे। वहां पहुंचे तो देश-विदेश की कई बड़ी मशीनें और सरकार की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई थीं। सब फेल हो रही थीं, अंदर 41 मजदूरों की जिंदगी का कुछ पता नहीं था। सब फेल होने पर हमारी टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। हर दिन मुश्किल लग रहा था, लेकिन धीरे-धीरे हम अपने मिशन में सफल हो रहे थे। मजदूरों को फंसे अब तक 17 दिन हो गए थे। 17वें दिन हमारा मिशन सफल हो गया। हमने एक-एक करके सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया। मिशन सफल होते ही टीवी पर हमारी तस्वीरें आने लगीं। मेरे बेटे ने मुझे टीवी पर देखा। उसने तुरंत फोन करके पूछा- ‘अब्बू क्या आप उत्तराखंड में हैं?’। मैंने कहा कि नहीं, तुमने मेरी शक्ल के किसी और को देखा होगा। उसके बाद टीवी पर मेरे छोटे भाई की तस्वीर चली। घर वालों ने उसे देखा तो बेटे ने दोबारा फोन किया। उसने कहा- अब्बू टीवी पर चाचू भी दिखाई दे रहे हैं। आखिर तब मैंने बता दिया कि- हां हम उत्तराखंड में हैं। यहां सुरंग में फंसे मजदूरों को निकाल चुके हैं। उस दिन जाकर हमारे परिवारों को पता चला कि हम सुरंग का काम करते हैं। इस तरह बड़ी-बड़ी मशीनों के फेल होने के बाद हमारी कामयाबी दुनियाभर में चर्चित हो गई। राष्ट्रपति ने हमें बधाई सर्टिफिकेट भेजा। उत्तराखंड सरकार ने 50-50 हजार रुपए दिए। मिशन सफल होने के बाद घर आया। यहां हमें रैट माइनर्स कहा जा रहा था। उस दिन पहली बार पता चला कि इस काम को करने वाले लोगों को रैट माइनर्स कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम चूहों की तरह सुरंग खोदने का काम करते हैं। मीडिया में हमारी खूब चर्चा चल रही थी। उसके बाद देश के जाने-माने गाने के प्रोग्राम इंडियन आइडल में हमें बुलाया गया। फिल्म स्टार सनी देओल जैसे एक्टर हमसे मिले, लेकिन इंडियन आइडल में जो पैसा मिलना था, उसे बिचौलिया खा गया। एक तरह से वहां नाम हुआ, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। उस दौरान विदेश में भी हमारी चर्चा थी। एक विदेशी प्रोडक्शन हाउस आकर हमसे मिला। उसने हम पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई। इसके अलावा कई नेताओं ने हमें बुलाकर सम्मानित किया, लेकिन सच यही है कि हमें सिर्फ बधाइयां मिलीं। देश की नजरों में हम हीरो बने, लेकिन हमारे आर्थिक हालात जीरो हैं। उत्तराखंड सुरंग हादसे के बाद 22 फरवरी 2025 को तेलंगाना सुरंग हादसा हुआ। वह हादसा 400 मीटर ऊंचे पहाड़ पर बन रही सुरंग में हुआ था, जिसमें 8 मजदूर दब गए थे। वह सुरंग 52 किलोमीटर की बनाई जा रही थी, लेकिन 14 किलोमीटर बनने के बाद अचानक बैठ गई थी। सुरंग के अंदर पानी के साथ हजारों टन लोहा आकर जमा हो गया था। हालत ऐसे थे कि उसके अंदर कोई जाने को तैयार नहीं था। सरकार की टीमों ने हाथ खड़े कर दिए थे। हमारी टीम को बुलाया गया। वहां पहुंचने पर हमें सुरंग में एक ट्रेन से अंदर ले जाया गया। सुरंग जहां बैठी थी वहां पानी और लोहे का भारी कीचड़ था। ट्रेन को उस कीचड़ से पहले रोक दिया गया। उसके बाद हम कीचड़ में उतरे और सफाई शुरू की। वह कीचड़ 4 किलोमीटर तक था। उसे साफ करने में कई दिन लग गए। कीचड़ साफ हुआ तो पता चला कि अगले साढ़े तीन सौ मीटर तक पत्थर और लोहे का मलबा है। उसी मलबे में 8 मजदूरों के दबे होने की आशंका थी। हमने उसकी भी सफाई शुरू की। सबसे पहले हमें उसमें एक डेडबॉडी मिली, जो कि पंजाब के रहने वाले गुरमीत सिंह की थी। उसे हम बाहर निकालकर लाए। सुरंग के बाहर बनारस से एक बुजुर्ग महिला आई थीं। दबने वाले 8 मजदूरों में एक उनके पति भी थे। वह सुरंग के बाहर बैठी रोती रहतीं। सुबह जब मैं सुरंग के अंदर जाने लगता तो वह रोते हुए मुझसे पति को खोजने की मिन्नतें करतीं। लगभग 18 घंटे सुरंग के अंदर रहकर जब हम बाहर आते तो वह वहीं बैठी मिलतीं। बाहर आने पर वह अपने पति के बारे में पूछतीं, लेकिन हमारे पास कोई जवाब नहीं होता था। अब तक हम दो शव निकाल चुके थे, लेकिन उनके पति का शव अभी तक नहीं मिला था। इस दौरान जैसे-जैसे हम सुरंग में आगे बढ़े, हालात खराब होते जा रहे थे। इसी बीच सरकार का आदेश आया। कहा गया कि अब आगे कोई मजदूर नहीं जाएगा। आगे जाने पर हमारी जान जा सकती है। उसके बाद अधिकारियों ने हमें बाकी शव खोजने से मना कर दिया। हम बाहर निकल आए। मैंने सरकारी अधिकारियों से शव खोजने की मिन्नतें कीं। हमें भरोसा था कि हम खोज लेंगे, लेकिन वे नहीं माने। हमें सख्ती से रोक दिया। उधर, बाहर बैठी बनारस की उस बूढ़ी औरत को देख रहा था। वह रोए जा रही थीं। सोच रहा था कि उनके पति का शव मिल जाता तो भी संतोष मिल जाता, लेकिन हम मजबूर थे। छह शव सुरंग के अंदर रह गए। उस दिन मैं भारी मन से कासगंज लौट रहा था। उस बुजुर्ग महिला का चेहरा मेरी आंखों में नाच रहा था। आज भी उस महिला का रोते हुए चेहरा अक्सर आंखों के सामने आता है। उनके पति का शव न निकाल पाना दिल में चुभता है। इसी तरह दूसरा केस राजस्थान के कोटपूतली का है। जहां 130 फीट गहरे बोरवेल में एक तीन साल की बच्ची गिर गई थी। हमें बुलाया गया। वहां सरकारी टीम पहले से जुटी हुई थी, लेकिन वे बच्ची को नहीं बचा पा रहे थे। बच्ची के माता-पिता और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। वे बार-बार हमारे सामने हाथ जोड़ रहे थे, लेकिन सरकारी टीम के लोग हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। उन्होंने परिवार वालों को डरा रखा था कि हम लोग बच्ची को बचाने का ज्यादा पैसा लेते हैं। यह भी कहा था कि अगर वे बच्ची रैट माइनर्स से निकलवाएंगे और कोई गलती होगी तो सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। लेकिन उस वक्त हमने देखा कि सरकारी टीम जिस तरह से काम कर रही थी, वह बच्ची को नहीं बचा सकती थी। आखिर ऐसा करते हुए आठ दिन बीत गए और बच्ची मर गई। उसके बाद उसका शव निकाला गया। वह बच्ची भी अक्सर याद आती है। सोचता हूं, हमें बचाने दिया जाता तो शायद वह जिंदा होती। ये तो वे हादसे हैं, जिनके बारे में आप सभी को मीडिया के जरिए पता है, लेकिन हम देश में होने वाले ऐसे भी बहुत सारे हादसों में जाते हैं, जिनका मीडिया में जिक्र तक नहीं होता। सरकार उन्हें सामने ही नहीं आने देती। अभी हमें श्रीलंका बुलाया गया है। वहां जाने के लिए हम पासपोर्ट बनवा रहे हैं। आखिर में कहूंगा- हम अपने काम को पूरे जुनून से करते हैं। जान तक की परवाह नहीं करते, लेकिन हमें उसका ठीक पैसा नहीं मिलता। केवल बधाई और तारीफें मिलती हैं और तारीफों से घर नहीं चलता। हमारे हालात ऐसे हैं कि अगर आज हमारे घर से कोई अस्पताल में भर्ती हो जाए तो उसका इलाज तक नहीं करा सकते। एक तरह से हम अपनी आर्थिक मजबूरियों की सुरंग में फंसे हैं। सरकार हमारी मदद करे। (फिरोज कुरैशी ने अपने ये जज्बात भास्कर रिपोर्टर मनीषा भल्ला से साझा किए हैं।) ------------------------------------------------- 1-संडे जज्बात-खरीदी गई दुल्हन हूं, लोग हमें पारो कहते हैं:पति की मौत के बाद ससुरालवाले बोले- तुम्हें बेच देते हैं, लाख रुपए मिल जाएंगे मेरा नाम उर्मिला है। मैं मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक गांव में पैदा हुई। एक दलाल ने मुझे शादी के बहाने धोखा दिया। उसने हरियाणा के जींद के रहने वाले कुबूल लाठर के हाथों बेच दिया। हरियाणा में इस तरह खरीदकर लाई जाने वाली दुल्हनों को ‘पारो’ या ‘मोलकी’ कहा जाता है। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें 2-संडे जज्बात-मैं मुर्दा बनकर अर्थी पर भीतर-ही-भीतर मुस्कुरा रहा था:लोग ‘राम नाम सत्य है’ बोले तो सोचा- सत्य तो मैं ही हूं, थोड़ी देर में उठकर साबित करूंगा मेरा नाम मोहनलाल है। बिहार के गयाजी के गांव पोची का रहने वाला हूं। विश्व में शायद अकेला ऐसा इंसान हूं, जिसने जिंदा रहते अपनी शव यात्रा देखी। यह बात चंद करीबी लोगों को ही पता थी। मरने का यह सारा नाटक किसी खास वजह से किया गया था। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 5:59 am

दिल्ली का शौर्य-जयपुर की अमायरा, स्टूडेंट सुसाइड के पीछे कौन:पेरेंट्स बोले-स्कूल में धमकाया, बच्चों ने परेशानी बताई, टीचर नहीं समझे

‘सॉरी मम्मी, आपका इतनी बार दिल तोड़ा। अब आखिरी बार तोड़ूंगा। स्कूल के टीचर्स अब हैं ही ऐसे, क्या बोलूं। युक्ति मैम, पाल मैम, मनु कालरा, मेरी आखिरी इच्छा है कि इनके ऊपर एक्शन हो। मैं नहीं चाहता कि कोई और बच्चा मेरी तरह कुछ करे।’ ये शौर्य पाटिल के डेढ़ पेज के सुसाइड नोट का एक हिस्सा है। दिल्ली के मशहूर सेंट कोलंबस स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाला शौर्य 18 नवंबर की दोपहर स्कूल से निकलकर राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पहुंचा। वहां करीब ढाई बजे स्टेशन से नीचे कूद गया। आसपास के लोग शौर्य को हॉस्पिटल ले गए, लेकिन वो नहीं बच पाया। सुसाइड नोट में उसने अपने टीचर्स पर परेशान करने का आरोप लगाया है। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी सेंट कोलंबस स्कूल में पढ़े थे, शौर्य भी उनकी तरह बनना चाहता था। नवंबर में 4 बच्चों ने सुसाइड कियाशौर्य ने जिन टीचर्स पर आरोप लगाए, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सरकार ने मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है। पेरेंट्स स्कूल के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। शौर्य की तरह ही एक नवंबर को जयपुर की चौथी क्लास की अमायरा और 16 नवंबर को रीवा में 11वीं की एक स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली थी। महाराष्ट्र के जालना में 21 नवंबर को 13 साल की स्टूडेंट ने अपने ही स्कूल की बिल्डिंग की छत से कूदकर जान दे दी। इन मामलों में भी टीचर्स पर परेशान करने या मदद न करने के आरोप लगे। हमने एक्सपर्ट से समझा कि स्कूल के बच्चे क्यों सुसाइड कर रहे हैं और इसे कैसे रोका जा सकता है। शौर्य क्यों परेशान था, इस पर हमने उनके पिता और साथ पढ़ने वाले दोस्तों से बात की। पढ़िए शौर्य के पिता की आपबीती… ‘टीचर बच्चे को टीसी देने की धमकी देते थे’शौर्य के पिता प्रदीप पाटिल दिल्ली के करोलबाग में गोल्ड का कारोबार करते हैं। महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले हैं, लेकिन 20 साल से दिल्ली के राजिंदर नगर में रह रहे हैं। 18 नवंबर की दोपहर करीब पौने तीन बजे प्रदीप के पास फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उनका बेटा गिर गया है। बेहोश हो गया है, इसलिए उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए हैं। प्रदीप हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि शौर्य अब दुनिया में नहीं है। इसके बाद प्रदीप को सुसाइड नोट और शौर्य के परेशान होने का पता चला। वे कहते हैं, ‘टीचर उससे कहते थे कि उसे टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) दे देंगे। एक बच्चा, जिसका 10 दिन बाद प्री-बोर्ड का एग्जाम था, उसे बार-बार ऐसे टॉर्चर किया जा रहा था। मैं चाहता हूं बेटे की आखिरी इच्छा पूरी हो और दोषी टीचर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।’ प्रदीप आगे कहते हैं, ‘4-5 महीने पहले टीचर्स ने मुझे बुलाकर कहा था कि आपका बच्चा शरारती है। चुटकुले सुनाता है, मिमिक्री करता है। मैंने कहा कि बच्चा है, मिमिक्री नहीं करेगा, शरारत नहीं करेगा तो क्या करेगा। तब टीचर ने कहा कि उसके मार्क्स कम हैं। मैंने उस पर मार्क्स का प्रेशर कभी दिया ही नहीं।’ ‘17 नवंबर को वो पूरे दिन मेरे साथ था। मेरी छुट्टी थी। उसने मेरे लिए मिल्क शेक आइसक्रीम मंगवाई थी। हम हंसी-मजाक करते रहे। मैंने उससे कहा था कि तेरी हाइट इतनी हो गई कि पहले तेरी शादी करनी पड़ेगी। अगले दिन वो स्कूल जा रहा था, तो मम्मी से बोलकर गया कि खाना मत बनाना, आज बाहर से मंगवाएंगे।’ ‘शौर्य ने कहा था वो सुसाइड कर लेगा’उस दिन स्कूल में क्या हुआ था? प्रदीप बताते हैं, ‘शौर्य स्कूल में गिर गया था। टीचर ने कहा कि वो नाटक कर रहा है। शौर्य बोला कि नहीं, वो नाटक नहीं कर रहा है। फिर वो रोने लगा। इस पर टीचर ने कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। ये सब हेड मिस्ट्रेस के सामने हुआ। शौर्य के दोस्तों ने मुझे बताया कि उसने टीचर को बोला भी कि उसे सुसाइड जैसी फीलिंग आ रही है, आप इतना टार्चर कर रहे हैं।’ प्रदीप कुछ देर के लिए चुप हो जाते हैं, फिर कहते हैं, ‘टीचर को मुझे बुलाना चाहिए था। या ड्राइवर को बुला लेते। हमें बताना चाहिए था कि बच्चा ऐसा बोल रहा है। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। किसी टीचर ने कॉल नहीं किया।' 'घटना के बाद भी स्कूल की तरफ से कॉल नहीं आया। 19 तारीख को शाम 4 बजे प्रिंसिपल का फोन आया। मुझसे पूछा कि आप क्या चाहते हैं, हम आपकी पूरी मदद करेंगे। मैंने उनसे पूछा कि क्या आप मेरे बेटे को लौटा सकते हो।’ क्लासमेट बोले- टीचर ने डांटा, शौर्य रोते हुए चला गयाशौर्य के साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट सामने नहीं आना चाहते। उसके एक दोस्त बताते हैं, 'टीचर उसे छोटी-छोटी बातों पर परेशान करते थे। पिछले 5-10 दिन से वो इतना ज्यादा परेशान था कि उसने सबसे बात करना बंद कर दिया था। आखिरी दिन ड्रामा प्रैक्टिस के दौरान वो गिर गया था। उसे बुलाकर डांटा गया। बहुत ज्यादा परेशान किया गया।’ ‘टीचर उसे ऐसे डांट रही थीं कि जैसे वो किसी का मर्डर करके आया हो। फिर उसने किसी से बात नहीं की। रोते हुए स्कूल से निकल गया।' शौर्य कहता था कि मुझे स्कूल का अगला शाहरुख खान बनना है। उसका बिहेवियर काफी अच्छा था, जोक्स करता था, सबके साथ रहने वाला था। शिकायत के बाद भी परेशान करते रहे टीचर19 नवंबर को दिल्ली के राजा गार्डन मेट्रो थाने में आरोपी टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया। FIR के मुताबिक पिता ने बताया है कि शिकायत के बाद भी टीचर्स शौर्य को परेशान कर रहे थे। शौर्य के क्लासमेट ने बताया कि चार दिन से उसे धमकाया जा रहा था कि पेरेंट्स को बुलाकर टीसी दे देंगे। इसके बाद स्कूल ने चार टीचर युक्ति अग्रवाल महाजन, मनु कालरा, जूली वर्गीज और अपराजिता पाल को सस्पेंड कर दिया है। 20 नवंबर को स्कूल ने कहा कि मामले की जांच होने तक उनका निलंबन जारी रहेगा। इस दौरान ये टीचर स्कूल परिसर में नहीं जाएंगे। प्रशासन की अनुमति के बिना किसी छात्र, स्टाफ या पेरेंट्स से बात नहीं करेंगे। शौर्य के चाचा प्रवीण पाटिल स्कूल के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। वे स्कूल के बाहर खड़े होकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। प्रवीण कहते हैं, ‘शौर्य ने घर में कई बार टीचर्स के बारे में बताया था। हमने यही समझा कि स्कूल के 8-10 दिन और बचे हैं। फिर स्कूल ही बदल देंगे। शौर्य की मौत सुसाइड नहीं है, ये स्कूल की तरफ से हत्या है। आरोपी टीचर्स को गिरफ्तार करना चाहिए। प्रिंसिपल को नौकरी से हटाना चाहिए। हम सजा दिलवाए बिना नहीं मानेंगे। पूर्व स्टूडेंट बोले-टीचर बच्चों को टारगेट करते हैंसीरत पाल सिंह इसी साल सेंट कोलंबस स्कूल से 12वीं पास हुए हैं। वे शौर्य के सुसाइड के बाद प्रदर्शन कर रहे हैं। सीरत कहते हैं, ‘स्कूल में पढ़ाई को लेकर प्रेशर तो है, लेकिन कुछ टीचर्स कई बच्चों के लिए ज्यादा सख्त हो जाते हैं। उन्हें टारगेट करते हैं। कई स्टूडेंट इसे झेल नहीं पाते। हम स्कूल के सिस्टम के खिलाफ यहां खड़े हैं।’ प्रोटेस्ट में शामिल विशाल का बेटा सातवीं में पढ़ता है। एक हफ्ते पहले उनके बेटे को भी सस्पेंड कर दिया गया था। विशाल कहते हैं, ‘छोटी-छोटी गलतियों पर टीचर्स बच्चों को परेशान करती हैं। पेरेंट्स को छोटी-छोटी बातों पर बुलाया जाता है। कभी-कभी एक घंटे के नोटिस पर बुला लेते हैं।' 'मेरे बच्चे को एक हफ्ते से सस्पेंड किया हुआ है। वो बोलता है कि पापा मैं स्कूल नहीं जाऊंगा। अगर आप ऐसे बच्चों पर दबाव बनाएंगे तो जिम्मेदारी किसकी होगी। प्रोटेस्ट में शामिल भावना कहती हैं, ‘स्कूल में बच्चों को परेशान किया जाता है। ये रोका जाना चाहिए। डर की वजह से बच्चे हमें नहीं बताते। बताते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। टीचर बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार न करें कि वे इतना बड़ा फैसला ले लें। उसके दिमाग में कितनी चीजें चल रही होंगी, तब उसने ऐसा किया। ये आसान नहीं होता है।’ पुलिस बोली- टीचर्स से पूछताछ चल रही, कुछ कहना जल्दबाजीराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को मानवाधिकार का उल्लंघन बताया है। आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल दिल्ली के जिलाधिकारी से 10 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। केस के जांच अधिकारी बिक्रमजीत सिंह के मुताबिक अभी सारे पक्षों से पूछताछ की जा रही है। बच्चों और टीचर्स से भी पूछताछ की जाएगी। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। दैनिक भास्कर ने सेंट कोलंबस स्कूल के प्रिंसिपल रॉबर्ट फर्नांडिस से संपर्क किया। उन्हें ई-मेल के जरिए कुछ सवाल भेजे हैं। उनका जवाब नहीं मिला है। जवाब आने पर स्टोरी में अपडेट करेंगे। एक साल में 13 हजार से ज्यादा सुसाइडनेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB के डेटा के मुताबिक 2023 में देश भर में 13,892 छात्रों ने आत्महत्या की। ये सुसाइड के कुल केस (1.71 लाख केस) का 8.1% है। 2013 में स्टूडेंट सुसाइड के 8,423 मामले थे। यानी 10 साल में ये करीब 65% बढ़े हैं। इन 10 साल में 1,17,849 छात्रों ने आत्महत्या की है। बच्चों की सुसाइड के तीन और केस 1. राजस्थान: 9 साल की अमायरा ने स्कूल की बालकनी से कूदकर जान दी1 नवंबर को जयपुर में चौथी क्लास में पढ़ने वाली अमायरा ने खुदकुशी कर ली थी। वो नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ती थी। जांच में पता चला कि उसे स्कूल में बच्चे परेशान करते थे। अमायरा की उम्र सिर्फ 9 साल थी। परिवार का आरोप है कि घटना वाले दिन अमायरा ने क्लास टीचर से कई बार मदद मांगी, लेकिन उसकी मदद नहीं की गई। अमायरा की मां शिवानी के मुताबिक घटना वाले दिन उसे बहुत ज्यादा परेशान किया गया। उसकी हालत ऐसी हो गई कि वो सीट पर बैठ नहीं पा रही थी। CCTV में अमायरा बार-बार टीचर के पास जाती दिख रही है, लेकिन उन्होंने उसे भगा दिया। इस मामले में CBSE ने जांच कमेटी बनाई थी। 20 नवंबर को बोर्ड ने जांच रिपोर्ट देने के बाद स्कूल को नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमायरा 18 महीने से बुलिंग का शिकार हो रही थी, लेकिन टीचर्स और स्कूल मैनेजमेंट ने ध्यान नहीं दिया। अगर समय रहते दखल दिया जाता तो ये घटना रोकी जा सकती थी। 2. मध्यप्रदेश: 11वीं की स्टूडेंट ने सुसाइड किया, टीचर पर आरोप16 नवंबर को मध्य प्रदेश के रीवा में 11वीं क्लास की एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। उसकी डेडबॉडी घर के बाथरूम में मिली। परिवार का आरोप है कि स्कूल में उसे परेशान किया जा रहा था। छात्रा का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें टीचर पर आरोप लगाए गए हैं। इसमें लिखा है कि टीचर पनिशमेंट के लिए उसका हाथ पकड़ लेता था और उंगलियों के बीच पेन दबाता था। हालांकि रीवा पुलिस ने मीडिया को बताया है कि सुसाइड के पीछे की सभी वजहों की पड़ताल की जा रही है। 3. महाराष्ट्र: 13 साल की आरोही स्कूल की छत से कूदीमहाराष्ट्र के जालना में 13 साल की आरोही ने अपने ही स्कूल की बिल्डिंग की छत से कूदकर जान दे दी। वह 7वीं में पढ़ती थी। आरोही सुबह स्कूल पहुंची थी। कुछ देर में स्कूल की तरफ से उसके पिता दीपक बिडलान को फोन पहुंचा कि उनकी बेटी ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। आरोही के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी टीचर्स की तरफ से किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न से परेशान थी। डॉक्टर बोले- बच्चों ने वॉर्निंग साइन दिए थे, टीचर समझ नहीं पाएसर गंगाराम अस्पताल के कंसल्टेंट साइकेट्रिस्ट डॉ. सुयश शेंडये कहते हैं कि सुसाइड के इन मामलों में टीचर्स की असंवेदनशीलता नजर आ रही है। वे कहते हैं, ‘इन सभी मामलों में बच्चों ने पहले ही वॉर्निंग साइन दिए थे, जहां उन्हें आइडेंटिफाई किया जा सकता था। उनकी मदद की जा सकती थी, लेकिन टीचर्स ने मदद नहीं की। इसलिए ये समस्या बढ़ती गई।’ डॉ. सुयश आगे कहते हैं कि टीचर्स और पेरेंट्स को ऐसे मामलों में मिलकर काम करना चाहिए। हर बच्चा अलग होता है। 10-12वीं के दौरान बच्चे बहुत संवेदनशील होते हैं। उन्हें सही तरीके से गाइड करने की जरूरत होती है। ...........................................ये ग्राउंड रिपोर्ट भी पढ़ें दिल्ली में 213 साल पुरानी फूलवालों की सैर पर ब्रेक दिल्लीवालों के लिए फूलवालों की सैर नाम का उत्सव है, जो महरौली में मनाया जाता है। 213 साल पहले 1812 में शुरू हुए उत्सव को इस साल परमिशन नहीं मिली। इसके लिए 2 नवंबर से 8 नवंबर की तारीख तय थी। आयोजकों का कहना है कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी DDA ने कहा कि फॉरेस्ट वालों से परमिशन लीजिए। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने जवाब दिया कि यह हमारे दायरे में आता ही नहीं है, तो परमिशन कैसे दें।​​​​​​ पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 5:57 am

देश दुनिया की लाइव खबरें 23 नवंबर 2025 | Aaj Tak Live

दिन भर की खबरें 23 नवंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं...

हस्तक्षेप 23 Nov 2025 5:50 am

Land Rover Defender : Defender लेना चाहते है,पर खरीद नहीं सकते? बस एक कार लोन से आपका ये सपना भी होगा पूरा

Land Rover Defender : लैंड रोवर डिफेंडर की 98 लाख रुपये से शुरू होने वाली कीमत को EMI पर कैसे खरीदा जाए, जानिए पूरी जानकारी। 9% ब्याज दर पर 4, 5, 6 और 7 साल के लोन में कितनी बनेगी मासिक किस्त और किन शर्तों को पढ़ना है जरूरी। डिफेंडर EMI कैलकुलेशन और लोन प्लान की पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।

प्रातःकाल 23 Nov 2025 1:08 am

G20 summit 2025 - 26 : G20 में बड़ा ऐलान; भारत-ऑस्ट्रेलिया-कनाडा की ACITI पार्टनरशिप लॉन्च

G20 summit 2025 - 26 : G20 समिट में भारत, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने मिलकर ACITI पार्टनरशिप की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य क्लीन एनर्जी, क्रिटिकल मिनरल्स, सप्लाई-चेन सुरक्षा और AI जैसी उभरती तकनीकों में सहयोग को बढ़ाना है। तीनों देशों के नेता की मुलाकात के बाद हुई घोषणा वैश्विक तकनीकी साझेदारी को नई दिशा देती है।

प्रातःकाल 23 Nov 2025 12:29 am

हिमाचल कांग्रेस में बड़ा बदलाव; विनय कुमार नए प्रदेश अध्यक्ष

हिमाचल कांग्रेस में बड़ा फेरबदल करते हुए पूर्व डिप्टी स्पीकर और रेणुका के विधायक विनय कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने प्रतिभा सिंह की जगह कमान संभाली। मुख्यमंत्री सुक्खू और यूथ कांग्रेस ने उन्हें बधाई दी। यह बदलाव प्रदेश की सामाजिक और राजनीतिक संरचना में महत्वपूर्ण संकेत देता है।

प्रातःकाल 23 Nov 2025 12:18 am

G20 summit 2025 - 26 : ट्रंप पर कूटनीतिक दबाव; G-20 में साउथ अफ्रीका का तीखा रुख

G20 summit 2025 - 26 : जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के बहिष्कार और विरोध के बावजूद सदस्य देशों ने जलवायु परिवर्तन पर एक ऐतिहासिक संयुक्त घोषणापत्र पारित किया। दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिकी दबाव को खारिज करते हुए घोषणा को सम्मेलन की शुरुआत में ही मंज़ूरी दी, जिससे वैश्विक राजनीति में नया संदेश गया।

प्रातःकाल 23 Nov 2025 12:00 am

शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों का समावेश आवश्यक : मदन दिलावर

सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव अजमेर। पंचशील नगर स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक दिवस समारोह अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रहे। इस साल समारोह की थीम बुक्स कम अलाइव रही। इसके जरिए विद्यार्थियों ने पुस्तकों की दुनिया, ज्ञान की शक्ति और […] The post शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों का समावेश आवश्यक : मदन दिलावर appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 10:55 pm

G20 में Modi–Meloni मुलाकात; भारत-इटली दोस्ती को बड़ा बूस्ट!

जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की गर्मजोशी भरी मुलाकात ने भारत–इटली संबंधों को नई मजबूती दी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग, सांस्कृतिक जुड़ाव और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 10:51 pm

राजस्थान में बनाई जाएगी ट्रॉमा केयर पॉलिसी : वी श्रीनिवास

जयपुर। राजस्थान मुख्य सचिव वी श्रीनिवास ने शनिवार को कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रभावी एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा और इसके तहत ट्रॉमा केयर पॉलिसी बनाई जाएगी तथा लेवल-प्रथम एवं लेवल-द्वितीय ट्रोमा सेंटर्स का मिशन मोड में सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। श्रीनिवास ने आज यहां सवाई मान सिंह एसएमएस) […] The post राजस्थान में बनाई जाएगी ट्रॉमा केयर पॉलिसी : वी श्रीनिवास appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 10:30 pm

अजमेर : नसीराबाद घाटी में 6 वाहन टकराए, कोई जनहानि नहीं

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को सैन्य क्षेत्र नसीराबाद घाटी के निकट एक ही स्थान पर छह वाहन टकरा गए हालांकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे नसीराबाद से अजमेर की ओर आ रही कार विपरीत दिशा से आ रहे […] The post अजमेर : नसीराबाद घाटी में 6 वाहन टकराए, कोई जनहानि नहीं appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 10:17 pm

अलवर में ज्वेलर्स की दुकान से करीब 40 लाख रुपए के आभूषण लूटकर बदमाश फरार

अलवर। राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में शनिवार को टेल्को चौराहे के नजदीक दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान पर धावा बोलते हुए करीब 40 लाख रुपए के सोना-चांदी और नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश दुकान से करीब 350 ग्राम सोना और दो किलो चांदी […] The post अलवर में ज्वेलर्स की दुकान से करीब 40 लाख रुपए के आभूषण लूटकर बदमाश फरार appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 9:23 pm

रेल कर्मचारियों का युवा सम्मेलन, 354 युवाओं ने की शिरकत

अजमेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के तत्वाधान में बिसिट रेलवे इस्टीट्यूट में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अजमेर मण्डल की यूनियन की 19 शाखाओं से 354 युवाओं ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन ने सदैव युवाओं और […] The post रेल कर्मचारियों का युवा सम्मेलन, 354 युवाओं ने की शिरकत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 8:45 pm

धोलादांता में बालाजी मंदिंर के वार्षिक मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नसीराबाद। समीपवर्ती ग्राम धोलादांता (बुबानियां) के पीली खांद्या में नवनिर्मित बालाजी मंदिंर पर शनिवार को वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने बालाजी व ज्योत के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा रोट व नारियल का भोग लगाकर खुशहाली की मनौतियां मांगी। मंदिंर पर झंडे चढाने की श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। मंदिर […] The post धोलादांता में बालाजी मंदिंर के वार्षिक मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 8:09 pm

सलूम्बर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 14 दिसंबर को, महेश जोशी होंगे निर्वाचन अधिकारी

सलूम्बर जिला बार एसोसिएशन के वर्ष 2026 के लिए चुनाव 14 दिसंबर को होंगे। महेश जोशी निर्वाचक अधिकारी होंगे, जबकि केशव पटेल और ललित चौधरी सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। छह पदों के लिए आवेदन शुल्क और प्रक्रिया निर्धारित की गई है। चुनाव परिणाम शाम को घोषित होंगे।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:59 pm

अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण: सलूम्बर के 8 संत और विहिप के 3 पदाधिकारी शामिल होंगे

सलूम्बर के आठ संत और विहिप के तीन पदाधिकारी अयोध्या के राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने रविवार को रवाना होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा आमंत्रित इस ऐतिहासिक अवसर में संतों की उपस्थिति समारोह को और भी गरिमामय बनाएगी।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:58 pm

उदयपुर सांसद ने सलूम्बर के 930 जनजातीय गांवों को पीएमजीएसवाई से जोड़ने का प्रस्ताव भेजा

उदयपुर सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने सलूम्बर जिले के 930 जनजातीय बाहुल्य गांवों को “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के तहत पीएमजीएसवाई से जोड़ने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम को भेजा। इस प्रस्ताव से ग्रामीण सड़क संपर्क मजबूत होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य व प्रशासनिक सेवाओं तक पहुँच आसान होगी।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:55 pm

भारत विकास परिषद् : अंतरमहाविद्यालय युवा प्रखर प्रतियोगिता सम्पन्न

युवाओं की वाक्पटुता, चिंतन और अभिव्यक्ति का प्रभावी मंच अजमेर। भारत विकास परिषद् अजमेर मुख्य शाखा की ओर से सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित अंतरमहाविद्यालय युवा प्रखर प्रतियोगिता उत्साह, विचारशीलता और प्रभावी वक्तव्यों के साथ सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समसामयिक विषयों पर तार्किक दृष्टि से सोचने और […] The post भारत विकास परिषद् : अंतरमहाविद्यालय युवा प्रखर प्रतियोगिता सम्पन्न appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 7:52 pm

लेन ड्राइविंग सिस्टम अभियान में 89 चालान, 44 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया

चित्तौड़गढ़ में नेशनल हाईवे 48 पर लेन ड्राइविंग सिस्टम अभियान के दौरान पुलिस ने 89 चालान काटकर 44 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और वाहन चालकों में लेन अनुशासन बनाए रखना है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:52 pm

रेलवे आरक्षण चार्ट में बड़ा बदलाव: प्रथम चार्ट अब ट्रेन प्रस्थान से 8 घंटे पहले होगा

भारतीय रेलवे ने आरक्षण प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए प्रथम आरक्षण चार्ट अब ट्रेन प्रस्थान से कम से कम 8 घंटे पहले तैयार करने का नियम लागू किया है। इससे यात्रियों को समय पर बर्थ बुक करने में सुविधा मिलेगी और आरक्षण कार्यालयों पर दबाव कम होगा। द्वितीय चार्ट का समय पूर्ववत रहेगा।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:49 pm

जी20 में बोले मोदी, वैश्विक आर्थिक विकास के मानकों को बदलने की जरूरत

जोहान्सबर्ग। भारत ने जी20 देशों से वैश्विक आर्थिक विकास के मानकों पर फिर से विचार करने का आह्वान करते हुए कहा है कि मौजूदा मानकों के कारण एक बड़ी आबादी संसाधनों से वंचित रह गई है और इसके लिए सभ्यतागत मूल्यों पर आधारित वैश्विक पारंपरिक ज्ञान कोष बनाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को […] The post जी20 में बोले मोदी, वैश्विक आर्थिक विकास के मानकों को बदलने की जरूरत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 7:43 pm

नोहर उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक शुरू न होने पर मिशन स्वास्थ्य सेवा समिति ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

नोहर उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक शुरू न होने पर मिशन स्वास्थ्य सेवा समिति ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में स्वीकृत 11 पदों की नियुक्ति में हुई देरी और आमजन को हो रही असुविधा का उल्लेख किया गया, और शीघ्र स्टाफ नियुक्ति कर ब्लड बैंक संचालन की मांग की गई।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:39 pm

कोतवाली क्षेत्र में कार खरीदने के बहाने बदमाश ने टाटा टिगोर चोरी कर फरार किया

कोतवाली थाना क्षेत्र में कार खरीदने के बहाने एक चालाक बदमाश ने टाटा टिगोर को गच्चा देकर चोरी कर लिया। पप्पू दायमा के साथ आए वाहन खरीददार ने कार को इंडस्ट्री एरिया में ले जाकर फरार किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार मालिक अब वाहन की तलाश कर रहे हैं।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:31 pm

मावली में कांग्रेस की अहम बैठक: 'वोट चोरी रोकने' अभियान और BLA प्रशिक्षण पर चर्चा

मावली विधानसभा में कांग्रेस की अहम बैठक आयोजित, SIR प्रक्रिया के तहत 'वोट चोरी रोकने' अभियान और BLA प्रशिक्षण पर चर्चा। बैठक में विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व अन्य पदाधिकारी शामिल होकर चुनावी रणनीतियों और संगठनात्मक मजबूती पर जोर देने वाले कदम उठाए।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:29 pm

उदयपुर में पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर 26 नवंबर को जिला कलेक्टर कार्यालय में

उदयपुर में 26 नवंबर 2025 को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। पेंशनर्स अपनी शिकायतें और परिवेदनाएँ लेकर उपस्थित होकर पेंशन संबंधी मुद्दों का त्वरित समाधान करवा सकते हैं। यह शिविर जिला पेंशनर समाज एवं जिला कोषालय ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:26 pm

मावली में शिक्षा विभागीय कर्मचारी महासंघ ने ACBEO श्री सुख लाल गुर्जर का भव्य स्वागत किया

मावली में शिक्षा विभागीय कर्मचारी महासंघ ने ACBEO श्री सुख लाल जी गुर्जर का भव्य स्वागत आम्रपाली होटल में किया। ब्लॉक अध्यक्ष परमवीर सिंह उज्जवल और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम ने कर्मचारियों की एकजुटता और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान को उजागर किया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:23 pm

भुसावर जीवी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोमी एकता सप्ताह का भव्य आयोजन

भुसावर जीवी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कोमी एकता सप्ताह का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता और संगोष्ठी में विद्यार्थियों को देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम ने युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय भावना और सामूहिक जिम्मेदारी को उजागर किया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:20 pm

भुसावर के बल्लभगढ़ में परिवार नियोजन शिविर: 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया

भुसावर के बल्लभगढ़ में आयोजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिवार नियोजन शिविर में 11 महिलाओं का सफल नसबंदी ऑपरेशन किया गया। समाजसेवी विशाल कुमार आर्य ने उन्हें ऊनी शॉल देकर सम्मानित किया, जिससे ग्रामीण महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सम्मान की भावना बढ़ी।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:18 pm

भरतपुर के 40 स्काउट गाइड रवाना, 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व

भरतपुर के 40 स्काउट गाइड 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में भाग लेने लखनऊ रवाना हुए। राज्य प्रशिक्षण शिविर और स्पेशल ट्रेन यात्रा के साथ, राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए ये युवा स्काउट राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कलर पार्टी, बैंड प्रदर्शन, पायनियरिंग और लोक कला प्रस्तुत करेंगे।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:13 pm

कोटा में रोटरी इंटरनेशनल प्रांत 3056 की डायरेक्टरी का भव्य अनावरण, 90 क्लब और 1500 सदस्यों की जानकारी हुई सार्वजनिक

कोटा में रोटरी इंटरनेशनल प्रांत 3056 की नई डायरेक्टरी का अनावरण हुआ, जिसमें 90 क्लबों और लगभग 1500 सदस्यों की पद और जिम्मेदारी की जानकारी शामिल है। यह डायरेक्टरी सदस्यों के बीच संपर्क और सहयोग को सशक्त बनाएगी।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:11 pm

कोटा में जैन रामकथा के दूसरे दिन भक्तिभावपूर्ण संदेशों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया

कोटा के अकलंक स्कूल में आयोजित श्री जैन रामकथा के दूसरे दिन धर्म चक्रवर्ती जयकीर्ति जी गुरुराज के मार्गदर्शन में रामकथा के मार्मिक प्रसंग और भक्ति–रस ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा ने जिनभक्ति, मर्यादा, त्याग और संयम के संदेशों को गहराई से प्रस्तुत किया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:09 pm

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में हत्या के मामले में 13 को उम्रकैद

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल ने हत्या के एक मामले में 13 आरोपियों को आजीवन कारावास एवं अर्थ दंड की सजा सुनाई है। न्यायालय द्वारा कल दोपहर इस मामले में यह फैसला सुनाया गया। अभियोजन के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम कछुउऔ में एक […] The post मध्यप्रदेश के शिवपुरी में हत्या के मामले में 13 को उम्रकैद appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 7:08 pm

चित्तौड़गढ़ में चोरी का ट्रक खरीदने वाला आरोपी महावीर पंडित गिरफ्तार, दर्जन भर अपराध दर्ज

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दो वर्ष पुरानी ट्रक चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए चोरी का ट्रक खरीदने वाले महावीर पंडित को ब्यावर से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ बांसवाड़ा, फरीदाबाद और अन्य स्थानों में दर्जन भर से अधिक चोरी, धोखाधड़ी और मारपीट के मामले पंजीबद्ध हैं।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:06 pm

कौन थे श्री गुरु तेग बहादुर? जानिए 11 नवंबर के बजाय 24 नवंबर क्यों मनाया जाता है शहादत दिवस...

गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत के अवसर पर 24 और 25 नवंबर को अलग-अलग राज्यों में अवकाश घोषित। पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में 24 नवंबर जबकि उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में 25 नवंबर को सरकारी छुट्टी। यह दिन सिख गुरु के बलिदान और धार्मिक स्वतंत्रता की याद दिलाता है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:05 pm

चित्तौड़गढ़ में नाकाबंदी दौरान MDMA पाउडर के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया भारी कार्रवाई

चित्तौड़गढ़ में मण्डफिया पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सराफत अली के कब्जे से 14.6 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक और एएसपी के निर्देशन में की गई कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कानून प्रवर्तन का संदेश गया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 7:05 pm

चूरू में ट्रक से 80 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

चूरु। राजस्थान में चूरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को देर रात एक ट्रक से 80 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शनिवार को बताया कि रात में पुलिस दल ने भानीपुरा थाने के सामने मेगा हाईवे मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पंजाब से […] The post चूरू में ट्रक से 80 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 7:03 pm

चित्तौड़गढ़: ऑटो चालक ने बस परिचालक पर लोहे से किया वार, मौके पर हुई मौत

चित्तौड़गढ़ के नाहरगढ़ चौराहे पर ऑटो चालक ने बस परिचालक जगन्नाथ पर लोहे से वार कर उनकी मौत कर दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और प्रकरण की जांच जारी है। घटना ने इलाके में शोक और सुरक्षा पर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 6:43 pm

मेवाड़ यूनिवर्सिटी की छात्रा लीना की लंबी बीमारी के बाद दुखद निधन, परिवार में मातम

चित्तौड़गढ़ के गंगरार क्षेत्र में मेवाड़ यूनिवर्सिटी की बीटेक छात्रा लीना (21) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। हड्डियों और श्वसन रोग से पीड़ित लीना का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में किया गया और निंबाहेड़ा में स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से अंतिम संस्कार होगा।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 6:41 pm

नोहर में बाइक रुकने पर युवक पर कार सवारों का लाठी-डंडों से हमला, भाई गंभीर घायल

नोहर में बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर रुकने वाले युवक और उसके भाई पर कार सवार तीन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। भूपसिंह गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें हनुमानगढ़ रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 6:39 pm

रायसेन में 6 साल की मासूम से रेप, आरोपी पर 10000 ईनाम

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सलमान पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। गोहरगंज पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांजरा गांव में कल देर रात लगभग नौ बजे ये वारदात हुई। आरोपी सलमान घर के […] The post रायसेन में 6 साल की मासूम से रेप, आरोपी पर 10000 ईनाम appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 6:36 pm

प्रणब मुखर्जी के RSS कार्यक्रम वाले वीडियो पर मचा बवाल

कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी ‘सनातन संस्कृति संसद’ का आगामी 7 दिसंबर को होने वाला गीता पाठ कार्यक्रम उस समय विवाद में आ गया जब एक प्रमोशनल वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी को उसमें शामिल दिखाया गया है। बंगाल चुनाव से ठीक पहले होने वाले इस कार्यक्रम के आयोजन […] The post प्रणब मुखर्जी के RSS कार्यक्रम वाले वीडियो पर मचा बवाल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 6:30 pm

नोहर में चिट्टा तस्करी का जाल: महिला सहित गिरफ्तार, 16.65 ग्राम चिट्टा और 58 हजार की रकम बरामदc

नोहर क्षेत्र में चिट्टे का नशा अब महिलाओं तक पहुंच गया है। पुलिस ने नुसरत बानो (30) को 16.65 ग्राम चिट्टे और 58,720 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी महिला के पास चिट्टा बिक्री के उपकरण भी बरामद हुए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 6:29 pm

बारां में हिंदू अखाड़ा समिति वार्ड 3 ने स्नेह मिलन समारोह और धार्मिक यात्रा की तैयारियों पर बैठक संपन्न

बारां में हिंदू अखाड़ा समिति वार्ड 3 की बैठक हनुमान चालीसा के साथ संपन्न, जिसमें आगामी स्नेह मिलन समारोह और सांवरिया सेठ की धार्मिक यात्रा की तैयारियों पर चर्चा हुई। समिति ने वार्ड स्तर पर सदस्यता अभियान, नए अखाड़े और व्यायामशालाओं के संचालन को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया।c

प्रातःकाल 22 Nov 2025 6:26 pm

ट्रम्प की पूर्व सहयोगी ग्रीन ने राष्ट्रपति के साथ झगड़े के बाद की कांग्रेस से इस्तीफा देनी की घोषणा

वाशिंगटन डीसी। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व सहयोगी मार्जोरी टेलर ग्रीन ने शुक्रवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति के साथ झगड़े के बाद वह अमरीकी कांग्रेस में अपनी जॉर्जिया सीट से इस्तीफा दे रही हैं। ग्रीन के इस कदम से एक स्पेशल चुनाव होगा और सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के अंदर हडकंप मच सकता […] The post ट्रम्प की पूर्व सहयोगी ग्रीन ने राष्ट्रपति के साथ झगड़े के बाद की कांग्रेस से इस्तीफा देनी की घोषणा appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 6:24 pm

उप्र में खादी महोत्सव है स्वदेशी, नवाचार और सशक्तिकरण का उत्सव

- कौशल विकास कार्यशालाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम व आधुनिक उपकरणों का वितरण है महोत्सव का विशेष आकर्षण - उत्‍तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 160 से अधिक उद्यमी कर रहे उत्पादों का प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विशिष्टता को प्रदर्शित कर रहे हैं खादी के उत्पाद Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के तहत स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश की राजधानी में आयोजित दस दिवसीय खादी उत्सव 2025 में आधुनिक संदर्भ में स्वदेशी आंदोलन को पुनर्जीवित करने, स्वदेशी शिल्पकला, स्थानीय उद्यमिता और पारंपरिक कलाओं को एक बड़े पैमाने पर सर्व समावेशी मंच के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विशिष्टता को प्रदर्शित कर रहे हैं खादी के उत्पाद राज्य के विभिन्न जिलों से 160 से अधिक उद्यमी इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं, जो पारंपरिक उत्पादों की विविध श्रृंखला प्रस्तुत कर रहे हैं। हाथ से काती गई खादी के वस्त्रों से लेकर टेराकोटा कला, हर्बल उत्पादों, आभूषणों और पर्यावरण-अनुकूल वस्तुओं तक यह प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विशिष्टता और विविधता को प्रदर्शित करती है। ALSO READ: एआई के माध्यम से कृषि क्षेत्र में बड़ी क्रांति की ओर उत्तर प्रदेश खादी महोत्सव में जहां एक ओर प्रदेश के विभिन्न जिलों के विशिष्ट शिल्प को जानने व खरीदने का अवसर मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण व कुटीर के उद्यमियों को अपने उत्पाद आमजन तक पहुंचाने का मंच भी मिल रहा है। ग्रामीण उद्यमियों को किया जा रहा आधुनिक उपकरणों का वितरण इस वर्ष खादी महोत्सव 2025 का एक प्रमुख आकर्षण लाभार्थियों को आधुनिक उपकरणों का वितरण किया जाना है। जिसके तहत दोना बनाने वाली मशीनें, पॉपकॉर्न यूनिट और इलेक्ट्रिक कुम्हार चाक शामिल हैं। ALSO READ: IITF के अंतरराष्ट्रीय मंच पर सीएम योगी की युवा केंद्रित योजनाओं को मिल रही प्रशंसा यह पहल ग्रामीण व कुटीर उत्पादों की उत्पादकता बढ़ाने, महिला-नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने और ग्रामीण युवाओं के लिए सार्थक आजीविका के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। ऐसे कदम प्रदेश के परंपरागत व ग्रामीण के उद्योगों में तकनीकी उन्नयन व नवाचार को को बढ़ावा दे रहे हैं। जिससे न केवल उत्पादों की लागत में कमी आएगी बल्कि उनकी गुणवत्ता में भी सुधार होगा। कौशल विकास, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग और पैकेजिंग पर आधारित कार्यशालाओं का आयोजन बाजार स्थल और कौशल विकसित करने की जगह दोनों के रूप में डिजाइन किया गया यह खादी महोत्सव 2025 में कौशल विकास, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग, पैकेजिंग और व्यवसाय प्रबंधन पर आधारित कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। ALSO READ: UP में स्मार्ट मीटर बने उपभोक्ताओं की सुविधा का नया आधार, मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में मिल रही विश्‍वस्‍तरीय सेवा इन कार्यशालाओं के माध्यम से खादी व ग्रामीण उत्पादों को स्थानीय बाजारों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक विस्तार करने एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था में स्वदेशी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। व्यवसाय और प्रशिक्षण गतिविधियों के साथ-साथ, सांस्कृतिक प्रदर्शन, लोक संगीत और पारंपरिक कला प्रदर्शन आयोजन को जीवंतता प्रदान कर रहा है। ALSO READ: UP : CM योगी की नीतियों का असर, देश का सबसे विकसित प्रदेश बनेगा यूपी खादी महोत्सव 2025 स्वदेशी व ग्रामीण विकास के मंच के रूप में संचालित है, जहां परंपरा प्रौद्योगिकी से मिलती है और ग्रामीण क्षमता आर्थिक शक्ति के रूप में परिवर्तित होने का अवसर मिलता है। खादी महोत्सव यह संदेश देता है कि स्वदेशी उद्योग न केवल भारत की परंपरागत व ऐतिहासिक पहचान हैं, बल्कि एक स्थाई, स्थानीय रूप से सशक्त और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी भविष्य के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। Edited By : Chetan Gour

वेब दुनिया 22 Nov 2025 6:23 pm

केशव महाविद्यालय अटरू ने कोटा विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल में फिर जताई विजेता परंपरा

केशव महाविद्यालय अटरू ने कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता होकर अपनी परंपरा दोहराई। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम ने लगातार जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। महाविद्यालय ने खेलों में श्रेष्ठता और विश्वविद्यालय का गौरव बनाए रखा।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 6:21 pm

छोटीसादड़ी में स्व. हरीश आंजना की 16वीं पुण्य स्मृति पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित, 670 यूनिट रक्त संग्रह

छोटीसादड़ी में स्व. हरीश आंजना की 16वीं पुण्य स्मृति पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें मेवाड़ और मालवा के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 670 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ और विभिन्न मेडिकल संस्थानों में वितरित किया गया, जिससे समाज में मानवता और सामाजिक सेवा की भावना प्रबल हुई।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 6:19 pm

ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से गाड़ी चार वाहनों से टकराई, 4 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में कल्याण के अंबरनाथ फ्लाइओवर पर एक गाड़ी का ड्राइवर दिल का दौरा पड़ने से वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से उसकी गाड़ी सामने से आ रही कई गाड़ियों से टकरा गयी और इससे जुड़े हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो […] The post ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से गाड़ी चार वाहनों से टकराई, 4 की मौत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 22 Nov 2025 6:17 pm

डीग में मतदाता सूची पुनरीक्षण बैठक, राजनीतिक दलों ने दी पूर्ण सहयोग की गारंटी

डीग में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 पर राजनीतिक दलों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न। बैठक में त्रुटिरहित मतदाता सूची, अग्रिम आवेदन और बूथ लेवल एजेंट्स की भूमिका पर चर्चा हुई। राजनीतिक दलों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 6:16 pm

iPhone Air अब आधी कीमत में! Croma Black Friday सेल में मिल रहा भारी डिस्काउंट

Croma Black Friday Sale में Apple का सबसे पतला iPhone Air अब आधी कीमत पर उपलब्ध। ₹54,900 में मिल रहा यह प्रीमियम स्मार्टफोन A19 Pro चिपसेट, 5.6mm अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन, 48MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ आता है। सेल 22 से 30 नवंबर तक।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 6:15 pm

23 November Birthday: आपको 23 नवंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!

23 November Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 23 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: Mokshada Ekadashi Katha: मोक्षदा एकादशी व्रत क्यों है इतना महत्वपूर्ण? जानें पौराणिक कथा आपका जन्मदिन: 23 नवंबर 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23 शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50 शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052 ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे। शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल करियर: नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवार: पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। कारोबार: व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति सत्य साईं बाबा (Sathya Sai Baba): आध्यात्मिक गुरु और समाजसेवी। गीता दत्त (Geeta Dutt): भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध पार्श्वगायिका, जो अपनी भावपूर्ण आवाज़ के लिए जानी जाती थीं। बाबा सहगल (Baba Sehgal): भारत के पहले रैपर/ Rapper के रूप में प्रसिद्ध भारतीय गायक, रैपर और अभिनेता। साजिद ख़ान (Sajid Khan): हिंदी फिल्म निर्देशक, टीवी प्रस्तोता और अभिनेता। कृश्न चन्दर (Krishan Chander): उर्दू और हिंदी के प्रमुख कथाकार और उपन्यासकार। उन्हें साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: 'मालव्य' और 'लक्ष्मी नारायण' राजयोग: इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा अपार धन लाभ

वेब दुनिया 22 Nov 2025 6:15 pm

सवाई माधोपुर में 23 नवम्बर को 2 लाख 33 हजार बच्चों को पोलियो की दो बूंद “जिंदगी की”

सवाई माधोपुर में 23 नवम्बर को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा। जिले के 2 लाख 33 हजार नौनिहालों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान में 1568 बूथ और 187 टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर भी खुराक दी जाएगी, ताकि बच्चों को पोलियो से सुरक्षित बनाया जा सके।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 6:14 pm

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 23 नवंबर, 2025: रविवार का पंचांग और शुभ समय

आज आपका दिन मंगलमय हो! 23 November 2025 Today Shubh Muhurat: क्या आप आज कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं? या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं? ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य को सही मुहूर्त में करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 'वेबदुनिया' आपके लिए लेकर आया है 23 नवंबर, 2025 का विशेष पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त। ALSO READ: Mokshada Ekadashi Katha: मोक्षदा एकादशी व्रत क्यों है इतना महत्वपूर्ण? जानें पौराणिक कथा आइए जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है। पंचांग: 23 नवंबर, 2025, रविवार आज की मुख्य जानकारी: शुभ विक्रम संवत्-2082, शक संवत्-1947, ईस्वी सन्-2025 संवत्सर नाम-सिद्धार्थ अयन-दक्षिणायण मास-मार्गशीर्ष (अगहन) पक्ष-शुक्ल ऋतु-हेमन्त वार-रविवार तिथि (सूर्योदयकालीन)-तृतीया नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-मूल योग (सूर्योदयकालीन)-धृति करण (सूर्योदयकालीन)-गरज लग्न (सूर्योदयकालीन)-वृश्चिक आज के शुभ मुहूर्त और चौघड़िया शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32 राहुकाल (अशुभ समय): सायं 4:30 से 6:00 बजे तक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिशा शूल-पश्चिम योगिनी वास-आग्नेय गुरु तारा-उदित शुक्र तारा-उदित चन्द्र स्थिति-मकर आज के विशेष उपाय: आज का मंत्र-ॐ घृणि: सूर्याय नम:। आज का उपाय-विष्णु मन्दिर में सवाकिलो गुड़ चढ़ाएं। वनस्पति तंत्र उपाय-बेल के वृक्ष में जल चढ़ाएं। आज के व्रत, त्योहार और विशेष घटनाएं सर्वार्थसिद्धि योग/मूल समाप्त यात्रा शकुन-इलायची खाकर यात्रा प्रारम्भ करें। (निवेदन: उपरोक्त विवरण पंचांग पर आधारित है। विभिन्न पंचांगों में slight changes संभव हैं।) -ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com ALSO READ: 'मालव्य' और 'लक्ष्मी नारायण' राजयोग: इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा अपार धन लाभ

वेब दुनिया 22 Nov 2025 6:03 pm

जनता ने विपक्ष की जहरीली भाषा और बदतमीजीपूर्ण व्यवहार को नकारा: अरविन्द सिसोदिया

भाजपा राजस्थान के प्रदेश सहसंयोजक अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि जनता ने विपक्ष की जहरीली भाषा और बदतमीजीपूर्ण व्यवहार को नकारा है। राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं के अपमानजनक और असंयमित व्यवहार को मतदाताओं ने अस्वीकार किया। जनता विश्वास, सम्मान और मर्यादा वाले नेतृत्व को महत्व देती है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:58 pm

लसाडिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की बिना सूचना अनुपस्थिति से बढ़ा विवाद, एसडीएम और कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना ने उठाए गंभीर सवाल

लसाडिया में कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर.पी. सुरेंद्र सिंह बिना सूचना अवकाश पर चले जाने से विवाद गहरा गया है। अर्धवार्षिक परीक्षाओं के बीच उनकी अनुपस्थिति ने एसडीएम और कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना के आरोपों को जन्म दिया है। विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब तलब किया है, जबकि स्थानीय स्तर पर नाराजगी बढ़ रही है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:50 pm

सिरोही पुलिस विभाग में बड़ा reshuffle: 19 निरीक्षक और 7 उपनिरीक्षक के तबादले, SP ने जारी किए आदेश

सिरोही जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 19 निरीक्षकों और 7 उपनिरीक्षकों के तबादले किए। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। कई थानों और विशिष्ट शाखाओं में नई नियुक्तियाँ की गईं, जिससे जिले की कानून व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:41 pm

क्यों सिर्फ एक शादी के कारण ‘सेंसेशन’ बना उदयपुर? क्यो एक शादी आयोजन बना वैश्विक आकर्षण...

उदयपुर में अरबपति फार्मा टाइकून की बेटी नेत्रा मंटेना और Forbes 30 Under 30 में शामिल टेक उद्यमी वम्सी गडीराजू का भव्य विवाह समारोह विश्व का ध्यान आकर्षित कर रहा है। 21 से 23 नवंबर तक चल रहे इस हाई-प्रोफ़ाइल आयोजन में उद्योग, टेक और अंतरराष्ट्रीय जगत के प्रतिष्ठित मेहमान शामिल हो रहे हैं।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:39 pm

रणवीर सिंह की धुरंधर में क्लासिक कव्वाली 'ना तो कारवां की तलाश है' की वापसी

जियो स्टूडियोज़ और B62 स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' के ट्रेलर ने ऑनलाइन जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे विशाल कलाकारों की मौजूदगी तो दर्शकों का ध्यान खींच ही रही है। ट्रेलर के आख़िरी हिस्से में छिपा एक अप्रत्याशित संगीत homage लोगों को और भी उल्लासित कर रहा है। जैसे ही चार मिनट के इस ट्रेलर का तनावपूर्ण माहौल चरम पर पहुँचता है, एक परिचित कव्वाली धीरे-धीरे उभरती है, जिसने तुरंत ही सिनेमाप्रेमियों और संगीत प्रेमियों की भावनाओं को छू लिया। फिल्म की टीम ने हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक कव्वाली ना तो कारवां की तलाश है को नए रूप में पेश किया है, जो पहली बार 1960 की क्लासिक फिल्म बरसात की रात में सुनाई गई थी। ट्रेलर में इस धुन की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर nostalgia की बाढ़ ला दी। निर्देशक सुजॉय घोष उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने तुरंत ट्रेलर और इस संगीतिक स्पर्श की सराहना की। उन्होंने इसे उस दौर के अनमोल संगीत की शानदार वापसी बताया। यह सच भी है कि यह कव्वाली किसी रत्न से कम नहीं। बरसात की रात में यह गीत एक 12 मिनट लंबे प्रतिष्ठित कव्वाली सीक्वेंस का हिस्सा था, जो आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर माना जाता है। इस रचना को मशहूर संगीतकार रोशन यानी ऋतिक रोशन के दादा ने तैयार किया था, और इसके बोल थे बेमिसाल गीतकार साहिर लुधियानवी के। मन्ना डे, आशा भोसले, सुदा मल्होत्रा, एस.डी. बटिश और मोहम्मद रफी की सुरमयी आवाज़ों ने इसे भावनात्मक और संगीतिक ऊंचाइयों तक पहुँचाया। फिल्म की रिलीज़ के बाद बरसात की रात बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही और साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बनी सिर्फ के. आसफ की मुग़ल-ए-आज़म के बाद। धुरंधर में इस कव्वाली का इस्तेमाल कर आदित्य धर मानो फिल्म की आत्मा और उसके टोन को स्थापित करते दिखाई देते हैं ऐसा टोन जो बीते समय से जुड़ी एक रहस्यमय बेचैनी और गूंज को फिर से जीवित करता है। माना जा रहा है कि फिल्म पाकिस्तान के ऑपरेशन लियारी की पृष्ठभूमि पर आधारित है जो वहां के गैंग नेटवर्क्स के खिलाफ चलाया गया सबसे लंबा और जटिल गुप्त अभियान था और फिल्म इस संघर्ष की नैतिक जटिलताओं को गहराई से जांचती है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

वेब दुनिया 22 Nov 2025 5:39 pm

75 मेधावी छात्राओं को मिलेगा विशेष सम्मान: पोसितरा में कल होगा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन का भव्य आयोजन

सिरोही के पोसितरा गांव में मेघवाल समाज की परिवर्तन युवा संघर्ष समिति द्वारा रविवार को तृतीय बालिका शिक्षा प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें 551 बालिकाओं को प्रोत्साहन सामग्री और 75 मेधावी छात्राओं को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। प्रमुख संतों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षाविदों की मौजूदगी कार्यक्रम को विशेष बनाएगी।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:38 pm

ओ पॉजिटिव एसडीपी की तात्कालिक जरूरत में ‘टीम जीवन दाता’ बनी संजीवनी, अमित शर्मा ने चौथी बार किया एसडीपी दान

कोटा में टीम जीवन दाता के त्वरित प्रयासों और समाजसेवी अमित शर्मा द्वारा रात में चौथी बार ओ पॉजिटिव एसडीपी दान किए जाने से एक मरीज को नई जीवन उम्मीद मिली। देर रात आई आपात स्थिति में टीम की सक्रियता और दानदाता की तत्परता ने मानवीय सेवा की मिसाल पेश की। कोटा में स्वैच्छिक रक्तदान की इस प्रेरक घटना ने सहयोग की भावना को फिर मजबूत किया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:33 pm

कोटा–बूंदी दुग्ध संघ की 27वीं आमसभा में 101.63 लाख का लाभ, 58 लाख लाभांश का ऐलान; डेयरी क्षमता बढ़ाकर 3 लाख लीटर करने की स्वीकृतिc

कोटा–बूंदी दुग्ध संघ की 27वीं आमसभा में वर्ष 2024–25 की उपलब्धियाँ, 101.63 लाख रुपये के लाभ और 58 लाख लाभांश की घोषणा की गई। डेयरी क्षमता बढ़ाकर 3 लाख लीटर करने की स्वीकृति, आधुनिक दुग्ध संयंत्र प्रस्ताव, पशुपालकों के लिए सरकारी योजनाएँ और 14 समितियों का सम्मान इस सभा की मुख्य विशेषताएँ रहीं।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:27 pm

कोटा: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एनसीसी सप्ताह पर 112 यूनिट रक्तदान शिविर आयोजित

कोटा में राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एनसीसी आर्मी विंग द्वारा एनसीसी सप्ताह पर आयोजित रक्तदान शिविर में 112 यूनिट रक्तदान हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. बीएल वर्मा ने विद्यार्थियों को मानव सेवा, राष्ट्र सेवा और अनुशासन की प्रेरणा दी। शिविर ने युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना को सशक्त किया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:20 pm

कोटा में 28 से 30 नवंबर तक तीन दिवसीय दुर्लभ सिक्के, नोट और स्टेम्प प्रदर्शनी का आयोजन

कोटा के माहेश्वरी भवन में 28 से 30 नवंबर तक तीन दिवसीय दुर्लभ सिक्के, नोट और स्टेम्प प्रदर्शनी का आयोजन, जिसमें सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य से लेकर स्वतंत्र भारत तक के सिक्कों और दुर्लभ संग्रह का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी सुबह 11 से शाम 6 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:18 pm

कोटा में रोटरी क्लब व राधावल्लभम के संयुक्त रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रहित

कोटा में रोटरी क्लब और राधावल्लभम द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक संग्रहित किया गया। रोटेरियन अजय विजयवर्गीय ने अपने जन्मदिन पर शिविर का शुभारंभ किया। शहरभर में चल रहे रक्त जागरूकता अभियान के तहत यह शिविर सामाजिक सहभागिता और जीवनदायिनी सेवा का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:16 pm

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवपुरा का 7 सदस्यीय गाइड दल लखनऊ में राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवपुरा का 7 सदस्यीय गाइड दल 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए रवाना हुआ। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में 32,000 से अधिक स्काउट गाइड और रोवर-रेंजर शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:15 pm

झालावाड़ में अतिक्रमण विरोधियों की मारपीट, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

झालावाड़ में नगर परिषद के अतिक्रमण हटाने अभियान के दौरान दो बदमाशों ने होमगार्ड के साथ मारपीट की। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने राकेश उर्फ कांची और हरिमोहन उर्फ बाला को गिरफ्तार कर राजकार्य में बाधा और मारपीट के मामले दर्ज किए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कानून की सख्ती दिखाई दी।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:12 pm

झालावाड़ में अतिक्रमण हटाने के विरोध में मारपीट, दो बदमाश गिरफ्तार, इतिहास दर्ज

झालावाड़ में नगर परिषद के अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान राकेश उर्फ कांची और हरिमोहन उर्फ बाला ने मारपीट की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है, जिससे कार्रवाई की गंभीरता दर्शायी जा रही है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:09 pm

क्या है ‘शिलाँग तीर’ लॉटरी? जानिए तीर कमान का अनुठा संगम और आज का Winning Numbers

शिलांग तीयर मेघालय का अनोखा तीरंदाजी आधारित लॉटरी खेल है, जिसमें दो राउंड में तीरंदाज तीर चलाते हैं और खिलाड़ी 0 से 99 तक संख्या चुनकर अनुमान लगाते हैं। पारंपरिक कौशल पर आधारित यह खेल कानूनी, रोमांचक और राज्य की सांस्कृतिक पहचान व आजीविका का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:06 pm

चिकारड़ा-मंगलवाड़ निंबाहेड़ा मार्ग पर 3 घंटे तक जाम, एंबुलेंस और सांसद भी फंसे

चिकारड़ा-मंगलवाड़ निंबाहेड़ा मार्ग पर शुक्रवार को तीन घंटे तक दो-दो किलोमीटर लंबा जाम लगा। सांसद सीपी जोशी और कई एंबुलेंस भी फंसीं। अतिक्रमण और भारी वाहन आवागमन के कारण यातायात प्रभावित, प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था सुधार की मांग।c

प्रातःकाल 22 Nov 2025 5:01 pm

भूपालसागर: कक्षा 4 के छात्र अर्जुन का पालतू बकरी ‘किट्टू’ के प्रति अनोखा सच्चा प्रेम

भूपालसागर के साँवता गाँव के सरकारी विद्यालय में कक्षा 4 के छात्र अर्जुन गुर्जर ने अपनी पालतू बकरी 'किट्टू' के खो जाने पर बिलखते हुए असाधारण प्रेम और भावनाओं का सबक दिया। शिक्षक तिलकेश आचार्य की संवेदनशीलता ने बच्चे को सांत्वना दी और यह घटना जीवों के प्रति गहरे लगाव का प्रेरक उदाहरण बनी।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 4:47 pm

सीमलवाड़ा में पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर, युवक की मौके पर मौत

सीमलवाड़ा में राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर में 20 वर्षीय देवीलाल की मौके पर मौत। हादसा इतना गंभीर था कि मृतक का एक पैर सड़क से दूर अलग हो गया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 4:37 pm

किसने जीता केरल पूजाबम्पर लॉटरी का 12 करोड़ का Prize? पल्लक्कड़ के एजेंट ने बेचा था विजेता टिकट

केरल पूजाबम्पर लॉटरी BR-106 का ड्रॉ शनिवार को हुआ। पहला पुरस्कार 12 करोड़ रुपये का विजेता टिकट JD 545542 को मिला, जबकि दूसरा और तीसरा पुरस्कार भी कई विजेताओं में बांटा गया। पल्लक्कड़ के एजेंट एस. सुरेश द्वारा बेचा गया विजेता टिकट राज्य में उत्साह का केंद्र बना।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 4:35 pm

विवाह पंचमी 2025: क्यों है यह दिन शादी के लिए खास? जानें शुभ मुहूर्त और श्रीराम-जानकी की कृपा पाने के उपाय

Ram Sita Vivah: इस साल 2025 में विवाह पंचमी 25 नवंबर को मनाई जाएगी। भारतीय हिंदू पंचांग के अनुसार, विवाह पंचमी का पर्व मार्गशीर्ष या अगहन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन हिंदू धर्म में एक अत्यंत पवित्र और ऐतिहासिक महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और देवी सीता/जानकी का विवाह जनकपुरी में संपन्न हुआ था। इसीलिए यह दिन राम और जानकी के अटूट और आदर्श प्रेम का प्रतीक है। इस दिन श्रीराम जानकी की कृपा पाने के लिए कुछ खास उपाय भी किए जाते हैं, आइए जानते हैं यहां... ALSO READ: 'मालव्य' और 'लक्ष्मी नारायण' राजयोग: इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा अपार धन लाभ विवाह पंचमी का महत्व: यह उत्सव न केवल भारत के अयोध्या में, बल्कि नेपाल के जनकपुर में भी विवाह पंचमी महोत्सव के रूप में बड़े उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। धार्मिक मान्यतानुसार विवाह पंचमी एक अत्यंत महत्वपू्र्ण तिथि है, जो न केवल विवाह के लिए शुभ मानी जाती है, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और सामंजस्य का प्रतीक भी है। इस दिन विशेष पूजा और व्रत करके आप अपने जीवन में प्रेम और समृद्धि को आकर्षित कर सकते हैं। तो इस बार 25 नवंबर 2025 को इस विशेष दिन का लाभ उठाएं और विवाह के बंधन को सुखमय बनाने के लिए श्रीराम और माता सीता की कृपा प्राप्त करें। ALSO READ: Vivah Panchami upaay : विवाह पंचमी पर किए जाने वाले 5 मुख्य उपाय यह दिन क्यों है खास, जानें 1. श्रीराम-जानकी का विवाह: विवाह पंचमी उस दिन का प्रतीक है जब श्रीराम ने माता सीता से विवाह किया था। यह दिन विवाह, संयम, और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। 2. शुभ मुहूर्त: इस दिन विशेष रूप से विवाह संस्कारों के लिए उपयुक्त समय और मुहूर्त होते हैं, क्योंकि यह दिन भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह से जुड़ा हुआ होता है। 3. प्रेम और समृद्धि का प्रतीक: विवाह पंचमी के दिन विवाह करने से पति-पत्नी के रिश्ते में सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। यह दिन परिवारों के बीच संबंधों को मजबूत करने और रिश्तों में सौहार्द बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। 2025 में विवाह पंचमी का शुभ मुहूर्त: विवाह पंचमी के दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त को देखकर शादी की तारीख तय की जाती है। उदया तिथि के अनुसार, विवाह पंचमी 25 नवंबर 2025 को मनाई जाएगी। 2025 में विवाह पंचमी का शुभ समय निम्नलिखित होगा: विवाह पंचमी: मंगलवार, 25 नवंबर 2025 को, जानें शुभ मुहूर्त * तिथि: 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) * पंचमी तिथि का आरंभ: 24 नवंबर को रात 09 बजकर 22 मिनट से, * समापन: 25 नवंबर 2025 को रात 10 बजकर 56 मिनट पर। सर्वश्रेष्ठ समय: पंचमी तिथि के दौरान जो समय सबसे शुभ माना जाता है वह शुभ विवाह मुहूर्त: 12:50 पी एम से 11:57 पी एम है तक रहेगा। इस समय में विवाह संस्कार करना अत्यधिक शुभ माना जाता है। ब्रह्म मुहूर्त- 05:04 ए एम से 05:58 ए एम प्रातः सन्ध्या- 05:31 ए एम से 06:52 ए एम अभिजित मुहूर्त- 11:47 ए एम से 12:29 पी एम विजय मुहूर्त- 01:53 पी एम से 02:36 पी एम गोधूलि मुहूर्त- 05:22 पी एम से 05:49 पी एम सायाह्न सन्ध्या- 05:24 पी एम से 06:45 पी एम अमृत काल- 05:00 पी एम से 06:45 पी एम निशिता मुहूर्त- 11:41 पी एम से 26 नवंबर 12:35 ए एम तक। रवि योग- 11:57 पी एम से 26 नवंबर 06:53 ए एम तक। श्रीराम-जानकी की कृपा पाने के उपाय: ALSO READ: Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी पर शीघ्र शादी और उत्तम वैवाहिक जीवन के लिए 8 अचूक उपाय 1. उपवास रखें: विवाह पंचमी के दिन उपवास रखने से मन और आत्मा शुद्ध होती है, और भगवान श्रीराम और माता सीता की कृपा मिलती है। इससे विवाह में सुख-शांति बनी रहती है। 2. हनुमान जी की पूजा: भगवान हनुमान को भगवान श्रीराम के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से विवाह संबंधी सभी विघ्न दूर होते हैं और सुखमय वैवाहिक जीवन की शुरुआत होती है। 3. सीता-राम मंत्र का जाप: 'ॐ श्रीराम जय राम जय जय राम' या 'ॐ सीता रामाय नम:।' इन मंत्रों का जाप विवाह पंचमी के दिन विशेष रूप से करने से विवाह में समृद्धि और सफलता मिलती है। 4. संतान सुख के लिए पूजा : जिन लोगों को संतान सुख की प्राप्ति में बाधाएं आ रही हैं, वे इस दिन विशेष रूप से माता सीता की पूजा करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। 5. श्रीराम के विवाह प्रसंग का पाठ: विवाह पंचमी के दिन श्रीराम के विवाह के प्रसंग का पाठ करना या सुनना भी शुभ माना जाता है, जिससे जीवन में प्रेम और खुशहाली बनी रहती है। ALSO READ: Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी कब है, क्यों नहीं करते हैं इस दिन विवाह? अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

वेब दुनिया 22 Nov 2025 4:35 pm

महाराष्ट्र में मॉक ड्रिल का वीडियो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के दावे से वायरल

मुंबई के ओशिवारा थाने की पुलिस ने बूम को बताया कि वीडियो एक मॉक ड्रिल का है.

बूमलाइव 22 Nov 2025 4:31 pm

बारां में सरदार पटेल 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता की झलक दिखाती यूनिटी मार्च

बारां में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए यूनिटी मार्च आयोजित किया गया। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के नेतृत्व में पदयात्रा श्रीराम स्टेडियम से शहीद राजमल मीणा पार्क तक निकली, जिसमें छात्रों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 4:25 pm

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनड़ी में डॉ. शिवराज भारतीय की बाल गीत पुस्तक 'गीत वतन के गाएंगे' का रंगारंग वाचन कार्यक्रम

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनड़ी में डॉ. शिवराज भारतीय की बाल गीत पुस्तक 'गीत वतन के गाएंगे' का विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग वाचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में देशभक्ति, सामाजिक संस्कार और बाल साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका उजागर हुई।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 4:23 pm

चित्तौड़गढ़ झरझनी में रात्रि चौपाल में 51 प्रकरणों का समाधान, अवैध कनेक्शन और सड़क सुरक्षा पर कड़ा निर्देश

चित्तौड़गढ़ झरझनी में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित, ग्रामीणों की 51 समस्याओं का मौके पर समाधान। अवैध पानी कनेक्शन, सड़क सुरक्षा, अतिक्रमण और चोरी की घटनाओं पर कड़ा निर्देश देकर प्रशासन ने स्थानीय सुरक्षा और सेवाओं में सुधार सुनिश्चित किया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 4:18 pm

चित्तौड़गढ़ में प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, लांगच टीम विजेता

चित्तौड़गढ़ के ग्राम सतपुडा में सात दिवसीय प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। लांगच टीम विजेता रही, जबकि कुल 32 टीमों ने भाग लिया। सांसद सी.पी. जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे ग्रामीण खेल संस्कृति को मजबूती मिली।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 4:13 pm

सागवाड़ा मार्ग पर भेड़ माता मंदिर में आदिवासी समुदाय का तीन दिवसीय बारहबीज मेला शुरू

डूंगरपुर के सागवाड़ा मार्ग स्थित भेड़ माता मंदिर में आदिवासी समुदाय के रोत गोत्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बारहबीज मेला शुरू हुआ। मेला उद्घाटन समारोह में नेजा अर्पित कर धार्मिक परंपरा निभाई गई, जिसमें ग्राम पंचायत डोजा के गणमान्य नागरिक एवं मेला समिति के सदस्य उपस्थित रहे। यह मेला स्थानीय संस्कृति और सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है।c

प्रातःकाल 22 Nov 2025 4:10 pm

Mulank 5: मूलांक 5 के लिए कैसा रहेगा साल 2026 का भविष्य?

Mulank 5:मूलांक 5 वालों के लिए यह वर्ष प्रेम, सद्भाव और जिम्मेदारियों को निभाने वाला वर्ष होगा। इस वर्ष यात्रा पर खर्च संभव है। अनावश्यक यात्रा से बचना चाहिए। आपको अपने जीवन में संतुलन बनाने की जरूरत महसूस होगी। इस वर्ष आपकी पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। घर का नवीनीकरण या परिवार में किसी शुभ कार्य के योग हैं। जरूरतमंदों की मदद करें। इस वर्ष आप अपने विलासिता की वस्तु पर अधिक खर्च कर सकते। खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है दिखावे के कारण कर्जा हो सकता है। जोखिम का आकलन करने के बाद ही कार्य करें। अनावश्यक वाद विवाद से बचें। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, दुर्घटना की सम्भावना है। इस वर्ष आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। करियर: नौकरी और व्यवसाय के लिए यह समय उत्तम है। नौकरी में पदोन्नति के साथ यात्रा का योग भी है प्रयास करें सफलता मिल सकती है। नौकरी में स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। व्यापार में विस्तार होगा। सौंदर्य, कला, महिलाओं के उपयोग में आने वाली सामग्री, फैशन डिजाइन, विलासिता की सामग्री, इंटीरियर से जुड़े व्यवसायों के लिए यह साल लाभप्रद रहेगा। विधार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। रिश्ते: जीवनसाथी से संबंध मजबूत होंगे। यह वर्ष लव मैरिज करने वालो के लिए अच्छा वर्ष है। प्रेम विवाह के लिए वर्ष के अंतिम कुछ माह लाभप्रद होंगे। अविवाहितों को अपने मनचाहे साथी मिल सकते हैं, जबकि विवाहित जोड़ों को प्रेम और रोमांस अच्छा रहेगा। हालांकि थोडा मनमुटाव हो सकता है सावधानी रखें। प्रेम का इजहार करने के लिए सही समय का इंतजार करें। स्वास्थ्य: इस वर्ष आपको चिंता, बैचेनी, घबराहट जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। साथ ही आपको नाक, कान गला, संक्रमण, महिलाओं को महिला संबंधित रोग हो सकते हैं। उपाय: शुक्रवार को लक्ष्मी जी के मंदिर में जा कर लक्ष्मी जी को सुगंधित सामग्री अर्पित करें। किसी महिला को सौंदर्य प्रसाधन उपहार में देवे (पत्नी को जानकारी देने के पश्चात)। लकी कलर: पीला, सुनहरा, हरा, गुलाबी, सफेद का उपयोग आपके लिए लाभकारी रहेगा। लकी अंक: 1, 5, 6. ALSO READ: Mulank 1: मूलांक 1 के लिए कैसा रहेगा साल 2026 का भविष्य? ALSO READ: Mulank 2: मूलांक 2 के लिए कैसा रहेगा साल 2026 का भविष्य? ALSO READ: Mulank 3: मूलांक 3 के लिए कैसा रहेगा साल 2026 का भविष्य? ALSO READ: Mulank 4: मूलांक 4 के लिए कैसा रहेगा साल 2026 का भविष्य?

वेब दुनिया 22 Nov 2025 4:07 pm

उदयपुर में सोमपुरा समाज ने OBC में शामिल करने की मांग को लेकर OBC आयोग को सौंपा ज्ञापन

उदयपुर में सोमपुरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने OBC आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए जाति को OBC सूची में शामिल करने की मांग की। प्रतिनिधियों ने सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन के मुद्दों को उजागर किया, और आयोग अध्यक्ष ने इसे उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 4:05 pm

बामनवास क्षेत्र में 11 नई पंचायतों का गठन, गंगापुर और बोली में पंचायतों की संख्या में विस्तार

बामनवास क्षेत्र में प्रशासनिक सुधार के तहत 11 नई पंचायतों का गठन, गंगापुर में 43 से 49 और बोली में 24 से 32 पंचायतें हुईं। देहरी को बाढ़ मोहनपुर पंचायत का मुख्यालय बनाया गया। यह बदलाव स्थानीय प्रशासनिक कार्यकुशलता और ग्रामीण विकास को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 4:01 pm

Weekly Numerology Horoscope: साप्ताहिक अंक राशिफल (24 से 30 नवंबर 2025), जानें इस हफ्ते किसे मिलेगी चुनौतियों पर विजय

(सप्ताह की भविष्यवाणी 24 – 30 नवंबर 2025) मूलांक 1 (जन्म दिनांक 1, 10, 19, 28) इस सप्ताह आपके कार्यस्थल पर आपके कार्य की सराहना होगी किन्तु अहंकार से बचें। इंटरव्यू/प्रोजेक्ट में सफलता प्राप्त हो सकती है, आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी, निवेश से लाभ मिलने की सम्भावना है। आपसी रिश्ते ठीक रहेंगे, सिरदर्द या ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या हो सकती है, सेहत का ध्यान रखें। ALSO READ: Lal Kitab Kanya Rashifal 2026: कन्या राशि (Virgo)- राहु करेगा संकट दूर, गुरु करेगा मनोकामना पूर्ण उपाय: सूर्य को जल चढ़ाएं। मूलांक 2 (जन्म दिनांक 2, 11, 20, 29) इस सप्ताह आप अपने कार्यस्थल पर सहकर्मी के सहयोग से कार्य में सफलता पाएंगे। साझेदारी और रचनात्मक कार्य से जुड़े व्यक्तियों के लिए समय अनुकूल है। निर्णय अच्छी तरह सोच विचार कर लें, खर्चों पर नियंत्रण रखें। पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। तनाव से बचने के लिए ध्यान और योग करें। उपाय: भगवान शिव की उपासना करें। मूलांक 3 (जन्म दिनांक 3, 12, 21, 30) इस सप्ताह आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि के संकेत मिल सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जल्दबाजी में कोई भी बड़ा निवेश न करें, अहंकार से बचें। परिवार में खुशहाली का माहोल रहेगा, धार्मिक या सामाजिक कार्यों में व्यस्तता हो सकती है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। उपाय: विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। मूलांक 4 (जन्म दिनांक 4, 13, 22, 31) कार्यक्षेत्र में अचानक कोई महत्वपूर्ण बदलाव आ सकता है, जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा। जोखिम भरे निवेश से बचें। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, शॉर्टकट से दूर रहें। रिश्तों में गलतफहमी हो सकती है अपने विचारो को स्पष्ट रखें, परिवार के स्वास्थ्य पर ध्यान देवें। ALSO READ: Baba Vanga Prediction 2026: बाबा वेंगा की वर्ष 2026 के लिए 5 प्रमुख भविष्यवाणियां उपाय: शिव जी की आराधना करें। मूलांक 5 (जन्म दिनांक 5, 14, 23) यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में आपको सम्मान मिलेगा, मार्केटिंग और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बेहतरीन है, आलस्य को त्यागें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, यात्रा लाभकारी हो सकती हैं। अविवाहितों के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं। पर्याप्त नींद लें, नहीं तो स्वास्थ प्रभावित हो सकता है। उपाय: गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं। मूलांक 6 (जन्म दिनांक 6, 15, 24) इस सप्ताह आपकी कड़ी मेहनत से नौकरी में लाभ के अवसर बनेंगे, व्यवसाय के लिए भी समय अनुकूल है। विलासिता पर खर्च हो सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। आपसी रिश्ते मधुर रहेंगे, स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन छोटी-मोटी समस्या हो सकती है। उपाय: पानी में गुलाबजल मिला कर स्नान करें। मूलांक 7 (जन्म दिनांक 7, 16, 25) इस सप्ताह आपको सावधान रहने की जरूरत है। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और अपना कार्य पूरी सावधानी से करें। जीवनसाथी से मतभेद हो सकते है, स्वास्थ का ध्यान रखें। उपाय : अनुसाशित जीवन शैली को अपनाएं, व्यायाम, ध्यान और योग करें। मूलांक 8 (जन्म दिनांक 8, 17, 26) इस सप्ताह आपकी मेहनत रंग लाएगी, नई जिम्मेदारियां मिल सकती है। कानूनी मामलों में राहत मिलने की संभावना है। आय स्थिर रहेगी, रिश्तों में थोड़ी दूरी हो सकती है। जोड़ों का दर्द या पुरानी बीमारी उभर सकती है। उपाय : बड़े-बुजुर्गों और जरूरतमंदो की सेवा/मदद करना लाभप्रद रहेगा। मूलांक 9 (जन्म दिनांक 9, 18, 27) इस सप्ताह आप अपने पूरे जोश और उत्साह से काम करेंगे। धन लाभ के अच्छे योग हैं, लेकिन अनावश्यक जोखिम लेने से बचें। जल्दबाजी में कार्य करने से बचें। आपसी रिश्ते मधुर रहेंगे, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। उपाय: हनुमान जी की आरधना करे। अस्वीकरण (Disclaimer): अंक ज्योतिष द्वारा बताई गई भविष्यवाणियां केवल संभावित रुझानों का संकेत देती हैं। यह राशिफल मूलांक के आधार पर किया गया सामान्य पूर्वानुमान है, इसमें व्यक्तिगत तौर पर परिवर्तन संभव है अधिक जानकारी हेतु किसी अनुभवी अंक ज्योतिषी से संपर्क करें। ALSO READ: 'मालव्य' और 'लक्ष्मी नारायण' राजयोग: इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा अपार धन लाभ

वेब दुनिया 22 Nov 2025 3:59 pm

झालावाड़ में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2025: परिवार नियोजन में पुरुष सहभागिता बढ़ाने का प्रयास

झालावाड़ में ‘‘पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2025’’ का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस अभियान के तहत परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने, नसबंदी सेवाओं का प्रचार-प्रसार और समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 3:56 pm

झालावाड़ में पिपलोदी निवासी मोर सिंह को जिला कलक्टर ने सौंपा 1 लाख रूपए का चैक, शिक्षा के लिए अनूठी पहल

झालावाड़ के पिपलोदी निवासी मोर सिंह को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने नवीन भवन निर्माण हेतु 1 लाख रूपए का चैक सौंपा। स्कूल संचालन के लिए अपने घर का समर्पण करने वाले मोर सिंह की शिक्षा के प्रति निस्वार्थ प्रतिबद्धता और समाज सेवा ने ग्रामीण शिक्षा में मिसाल कायम की है।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 3:53 pm

खेरवाड़ा में एमएसएमई कार्यशाला में उद्यमियों को मिली सरकारी योजनाओं और लाभों की विस्तृत जानकारी

खेरवाड़ा में आयोजित एमएसएमई कार्यशाला में उद्यमियों को राजस्थान एमएसएमई पॉलिसी 2024 और विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना 2025 के तहत उपलब्ध सरकारी योजनाओं, ऋण लाभ और प्रोत्साहनों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला ने स्थानीय व्यापारियों को जागरूक कर सरकारी लाभों का मार्ग प्रशस्त किया।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 3:50 pm

खैरवाड़ा ब्लॉक में चन्दूलाल मेघवाल बने नेशनल यूथ पार्लियामेंट के समन्वयक, डिजिटल मंच से युवाओं को जोड़ेंगे

उदयपुर जिले के खैरवाड़ा ब्लॉक के रोबिया निवासी चन्दूलाल मेघवाल को नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ द भारत ने खैरवाड़ा ब्लॉक समन्वयक नियुक्त किया। डिजिटल मंच के माध्यम से वे युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों, शासन और सरकारी योजनाओं से जोड़ेंगे, जिससे खैरवाड़ा में युवा सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।

प्रातःकाल 22 Nov 2025 3:48 pm

फरहान अख्तर की '120 बहादुर' की बॉक्स ऑफिस पर बड़ी छलांग, दूसरे दिन डबल हुआ फिल्म का कलेक्शन

फरहान अख्तर की नवीनतम एक्शन-वार ड्रामा '120 बहादुर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ ने बनाया है। फिल्म में 120 बहादुर भारतीय सैनिकों की रिजांग ला की लड़ाई में 3,000 चीनी सैनिकों के खिलाफ अपनी पोस्ट की रक्षा की कहानी को दिखाया गया है। '120 बहादुर' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों और क्रिटिक्स का असच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 2.4 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, खासकर बड़े सर्किट्स में सुबह के शो में देखने को मिली मजबूत दर्शक उपस्थिति के कारण। ALSO READ: 120 बहादुर रिव्यू: क्या ये फिल्म उन 120 हीरो के शौर्य के साथ न्याय कर पाई? दूसरे दिन के सुबह के शो ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया, जहां कई सेंटरों में लगभग हाउसफुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। शहरी मल्टीप्लेक्सों के साथ-साथ मास बेल्ट्स ने भी इस बढ़त में बराबर योगदान दिया, जो वॉर-एक्शन शैली की किसी फिल्म के लिए काफ़ी उत्साहजनक संकेत है। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन डबल हो गया है। '120 बहादुर' 13 कुमाऊँ रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की अविश्वसनीय वीरता को जीवंत करती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध के दौरान प्रसिद्ध रेज़ांग ला की लड़ाई में अटूट साहस के साथ मोर्चा संभाला। फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी, की भूमिका निभा रहे हैं—वह निडर नेता जिन्होंने अपने सैनिकों के साथ मिलकर भारत के सैन्य इतिहास के सबसे वीर अध्यायों में से एक में भारी चुनौतियों के बीच साहसिक रूप से डटे रहे। अपने मूल में, यह फिल्म एक शक्तिशाली और भावनात्मक संदेश को संजोए हुए है, जो उनके साहस को परिभाषित करता है—“हम पीछे नहीं हटेंगे”, एक ऐसी पंक्ति जो उनके अटूट संकल्प और देशभक्ति को दर्शाती है। यह फिल्म रज़नीश ‘रेज़ी’ घाई द्वारा निर्देशित है और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) तथा अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) द्वारा निर्मित है।

वेब दुनिया 22 Nov 2025 3:48 pm