डिजिटल समाचार स्रोत

कन्नौज में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री:प्रशासन ने अब तक नहीं जलवाए अलाव, लोग परेशान, गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ी

कन्नौज में अब सर्दी सताने लगी है। ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। जिसको लेकर गर्म कपड़ों की खरीददारी करने वालों की भीड़ दुकानों पर दिखना शुरू हो गई। सुबह और शाम मौसम में धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। बुधवार को कन्नौज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन की अपेक्षा सुबह और शाम को तापमान में गिरावट 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा रही है। जिस कारण सर्दी सबसे अधिक सुबह और शाम को सताने लग गई है। दोपहर के समय धूप रहती है, जोकि सर्दी से कुछ राहत दिला रही। दिन पर दिन सर्दी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, दुकानों पर गर्म कपड़ों के खरीदार भी वैसे-वैसे बढ़ते जा रहे हैं। दुकानों पर ग्राहकों की बढ़ती भीड़ को देखकर दुकानदार भी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस समय सर्दी और सहालग की वजह से गर्म कपड़ों की खूब बिक्री हो रही है। मौसम और अधिक ठंडा होगा तो कपड़े भी अधिक तादात में बिकेंगे। कन्नौज में सुबह और शाम के समय आसमान में कोहरे की हल्की सी धुंध छा जाती है। जिस कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ती जा रही है। आबादी से बाहर के इलाकों में धुंध का असर साफ नजर आने लगा है। प्रशासन ने अब तक नहीं जलवाए अलाव- राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका की ओर से अलाव जलवाए जाते हैं। ये अलाव रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जलाए जाते हैं, लेकिन नवम्बर महीना बीतने को है। यहां अब तक प्रशासन अथवा नगर पालिका की ओर से अलाव जलवाने क कोई प्रबन्ध नहीं किए गए। जिससे सुबह, शाम और रात के समय आने-जाने वालों को समस्या हो रही।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:40 am

देवरिया में बोलेरो की टक्कर से दुकानदार की मौत:शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा, परिवार में मातम

देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय दुकानदार सुरेंद्र यादव की मौत हो गई। नकहनी गांव निवासी सुरेंद्र यादव अपनी चाय और कोल्ड ड्रिंक की दुकान बंद कर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। सुरेंद्र यादव अपनी दुकान बंद कर नगर के रूद्र मैरिज हॉल की ओर जा रहे थे। मैरिज हॉल के सामने से गुजरते समय एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरेंद्र सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल सुरेंद्र को उठाया और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे और सुरेंद्र को देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां चिकित्सकों ने काफी प्रयासों के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सुरेंद्र यादव की मौत की खबर नकहनी गांव पहुंचते ही परिवार और गांव में शोक छा गया। ग्रामीण सुरेंद्र को शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति बताते हैं। पुलिस ने बोलेरो वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:40 am

IAS ने माफी मांगी,फिर भी लोग आक्रोशित:भोपाल सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शन, FIR के लिए थाने पहुंचेंगे ब्राह्मण समाज के लोग

जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान न दे, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। आईएएस अफसर संतोष वर्मा ने रविवार को एमपी अजाक्स का प्रांताध्यक्ष बनने के बाद ये बयान दिया था। इस बयान का विरोध हुआ तो उन्होंने माफी मांग ली। इसके बाद भी उनके खिलाफ ब्राह्मण समाज का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। कई जिलों में होगा विरोध प्रदर्शनआईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ आज कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन होंगे। ब्राह्मण समाज के लोग अलग-अलग जिलों में संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने जाएंगे। विवाद के बाद आईएएस वर्मा ने भास्कर से बातचीत में मांगी माफीIAS अधिकारी संतोष वर्मा ने ब्राह्मण की बेटियों को लेकर अपने बयान पर माफी मांगी। वर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मेरा भाषण 27 मिनट का था, लेकिन 2 सेकेंड की क्लिप को चलाकर इसे प्रचारित किया गया है। सवाल: जो आर्थिक रूप से सक्षम हो गए हैं, उन्हें आरक्षण छोड़ देना चाहिए? ऐसा लगता है कि सामाजिक पिछड़ापन दूर हो गया है तो रोटी-बेटी का संबंध जोड़ना चाहिए। रोटी-बेटी का व्यवहार हो गया तो फिर कोई बात ही नहीं रहेगी। इंदौर के जज के फर्जी हस्ताक्षर किए जाने और जेल जाने के मामले पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस जज ने एफआईआर दर्ज कराई थी, वे खुद भी सस्पेंड हो चुके हैं। मामला न्यायालय में लंबित है, इसलिए वे इस पर और टिप्पणी नहीं करना चाहते।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:38 am

गुरुग्राम में थार मालिक ने DGP को भेजा लीगल नोटिस:कहा-गाड़ी छोड़नी पड़ी, बच्चे भी स्कूल में सुन रहे हैं ताने, डीजीपी बयान वापस लेकर माफी मांगे

गुरुग्राम के एक थार मालिक ने हरियाणा के DGP ओम प्रकाश सिंह के बयान से आहत होकर अपने वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा है। जिसमें उसने कहा कि गुरुग्राम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में थार मालिकों के खिलाफ दिए बयान को वापस लें और माफी मांगे। क्योंकि इस बयान के बाद उसे ताने सुनने पड़ रहे हैं। डीजीपी ने 8 नवंबर को गुरुग्राम में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि जिसके पास भी थार होगी तो दिमाग घुमा हुआ होगा उसका, मानो वह स्टेटमेंट है। थार गाड़ी नहीं है, स्टेटमेंट है कि हम ऐसे हैं। अब थार गाड़ी है, इसे छोड़ने का क्या मतलब है। बुलेट मोटरसाइकिल है… सारे बदमाश इसी से चलते हैं। जिस तरह की गाड़ी का चॉइस है… वो आपका माइंडसेट शो करता है। तेजी से वायरल हो गया था वीडियो यह वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स पर वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में लाखों बार देखा गया। मीडिया कर्मियों के हंसने की आवाजें भी साफ सुनाई दे रही हैं। अब इसी बयान पर गुरुग्राम के बीपीटीपी अमस्टोरिया, सेक्टर-102 निवासी सर्व मित्तर ने अपने वकील वेदांत वर्मा के जरिए DGP को 15 दिन में जवाब देने के लिए कानूनी नोटिस भेज दिया है। नोटिस में आपराधिक मानहानि, दीवानी मानहानि और हर्जाने की मांग की गई है। गाड़ी बेचने को मजबूर हुआ सर्व मित्तर ने नोटिस में बताया है कि उन्होंने जनवरी 2023 में 30 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत देकर थार LX हार्डटॉप (HR26-EZ-6161) खरीदी थी। इसकी वजह थी कि यह मजबूत बॉडी, ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस और परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव के लिए अच्छी सुरक्षा मिलती है, लेकिन DGP के बयान के बाद उन्हें हर जगह ताने सुनने पड़ रहे हैं। आखिरकार मानसिक तनाव के चलते उन्होंने थार का इस्तेमाल बंद कर दिया और दूसरी गाड़ी ले ली। जानकार पूछते हैं भाई दिमाग तो ठीक है उसने बताया कि पड़ोसी, रिश्तेदार और ऑफिस के लोग मिलते ही पूछते हैं कि अरे भाई, दिमाग तो ठीक है ना? उनके दोनों बच्चे स्कूल में सहपाठियों से रोज सुनते हैं कि तेरे पापा थार चलाते हैं, दिमाग घुमा हुआ है क्या। उसने नोटिस में लिखा है कि DGP के पद की गरिमा और उनके शब्दों का वजन इतना है कि आम आदमी इसे सच मान लेता है। मेरे पूरे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। एडवोकेट बोले-यह अपराध की श्रेणी में आता है वकील वेदांत वर्मा का कहना है कि किसी कंपनी, संघ या निश्चित व्यक्ति वर्ग के खिलाफ की गई मानहानिकारक टिप्पणी भी अपराध है। थार मालिक एक स्पष्ट, पहचानने योग्य और निश्चित वर्ग है। भारत में करीब 2 लाख से ज्यादा थार गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं। इसलिए इस वर्ग का हर सदस्य पीड़ित व्यक्ति है और उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चल सकता है। यह पहला मामला है जब BNS 2023 की इस नई व्याख्या का इस्तेमाल किसी बड़े अधिकारी के खिलाफ हो रहा है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:38 am

श्रीगंगानगर में उत्तर-पश्चिमी हवाओं से बढ़ी ठंड:न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, 27-28 को बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं और नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में एक बार फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। बुधवार सुबह कृषि अनुसंधान केंद्र, श्रीगंगानगर पर न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रिकार्ड किया गया। पिछले तीन दिनों में पारा करीब डेढ़ डिग्री तक गिर चुका है। मौसम विभाग ने 27 नवंबर को राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 नवंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसके असर से 27-28 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, श्रीगंगानगर जिले में 27 नवंबर को पूरे दिन बादल छाए रहने और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। श्रीगंगानगर में दिन का तापमान अभी 26-28 डिग्री के बीच बना हुआ है, लेकिन रात और सुबह-शाम तेज सर्दी का एहसास हो रहा है। हवाओं का रुख उत्तर-उत्तर पश्चिमी हो गया है और हिमालय की तरफ से आने वाली ठंडी हवाएं सीधे श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के सिंचित इलाकों पर असर डाल रही हैं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आगामी दिनों में रात का पारा 8 डिग्री से नीचे जा सकता है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:37 am

अलवर रेलवे जंक्शन पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला:गेट नंबर 2 पर अकड़ा पड़ा था,रंग गेहुँआ,उम्र 60 साल,फकिर जेसा लगता है

अलवर रेलवे जंक्शन के गेट नंबर 2 के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। व्यक्ति सड़क किनारे अकड़ा हुआ पड़ा था, जिससे पहली नज़र में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ठंड के कारण उसकी मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तुरंत GRP पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही GRP पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी में संरक्षित करवाया गया। GRP थाने के एएसआई सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि जंक्शन के गेट नंबर 2 के पास एक व्यक्ति अचेत पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष है, रंग गेहुँआ, चेहरे पर दाढ़ी के साथ काले–सफेद बाल हैं। वह फकीर जैसा दिखाई दे रहा था। उसकी जेब से सिर्फ बीड़ी और एक मेडिकल से ली हुई गोली मिली है। उसके पास कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस के अनुसार मृतक कद में करीब 5 फीट 6 इंच था और प्रथम दृष्टया वह हिंदू समुदाय का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल उसकी पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:37 am

10 फोटो में देखें अयोध्या में भगवान श्रीसीताराम विवाह:पूरी रात महोत्सव के आनंद में डूबी रही अयोध्या,मगन रहे संत और श्रद्धालु

25 नवंबर की पूरी रात अयोध्या भगवान श्रीराम और सीता के विवाह के आनंद में डूबी रही।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लोक रीतियों से विवाह की रस्में हुईं।श्रीरामवल्लभाकुंज, दशरथ महल,रंग महल, लक्ष्मण किला, सियाराम किला, गहोई मंदिर,राम सखी मंदिर, हनुमत निवास,जानकी महल ट्रस्ट,विअहुति भवन और जानकी महल ट्रस्ट आदि मंदिरा में संत और श्रद्धालु महोत्सव के आनंद में मगन रहे। आचार्य पीठ लक्ष्मण किला में मिथिला की सखी युगल प्रिया ने चारो दुलहा में बड़का कमल सखियां,आज मिथिला नगरिया निहाल सखियां मंगल गीत गाकर संतों को भाव विभोर कर दिया।पीठ के महंत मैथिली रमण ने बारात लेकर आए हनुमत निवास के महंत डाक्टर मिथिलेश नंदिनी शरण सहित बारातियों का अंग वस्त्र से स्वागत किया।उन्होंने रूपए लुटाकर और नेग देकर अपनी प्रसन्नता जताई। प्रसिद्ध पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज में आश्रम के महंत श्रीराम शंकर दास वेदांती की अध्यक्षता में मूर्तियों का विवाह हुआ।पीठ के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने अतिथियों को परंपरागत स्वागत किया।इस अवसर पर संतों ने गायन,वादन और नृत्य कर महोत्सव का आनंद से भर दिया। अब हम आपको फोटो में भगवान श्रीराम और सीता के विवाह के मधुर पलों से दिखा रहे हैं.....

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:35 am

SDM पर सांसद का फोन न उठाने का आरोप:सीतापुर में सांसद राकेश राठौर ने सिधौली नें राखी वर्मा के खिलाफ की शिकायत

सीतापुर के सिधौली की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राखी वर्मा के रवैये से नाराज होकर सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राकेश राठौर ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। सांसद ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा सीयूजी नंबर पर संपर्क किए जाने के बावजूद एसडीएम ने न तो उनका फोन रिसीव किया और न ही भेजे गए संदेशों का कोई जवाब दिया। सांसद के अनुसार, यह आचरण न केवल जनप्रतिनिधि का अपमान है बल्कि प्रशासनिक मर्यादा के भी विपरीत है। सांसद राकेश राठौर ने अपने पत्र में लिखा है कि 18 नवंबर 2025 को उन्होंने सिधौली तहसील क्षेत्र से संबंधित एक गंभीर जनसमस्या को लेकर एसडीएम राखी वर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया था। सांसद ने बताया कि उन्होंने पहले फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को व्हाट्सऐप मैसेज भेजा, जिसमें तत्काल संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया था। बावजूद इसके, कई दिन बीत जाने के बाद भी एसडीएम की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई। सांसद ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि भारत सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों की समस्याओं और जनहित मामलों को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश समय-समय पर जारी किए जाते हैं। ऐसे में किसी अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधि की बात न सुनना या अनदेखा करना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस तरह की उदासीनता न केवल जनता की समस्याओं के समाधान में बाधा बनती है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति असम्मान को भी दर्शाती है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि या नागरिक की उपेक्षा न हो। सांसद ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकरण में उचित कार्रवाई के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर संवाद कायम हो सकेगा। इस पूरे प्रकरण के बाद क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यशैली को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:34 am

डॉक्टर पर सोनोग्राफी के लिए ₹500 लेने का आरोप:सीनियर डॉक्टर के नेतृत्व में आरोपों की जांच शुरू; स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित की

सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सिहावल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रिकेश शर्मा पर सोनोग्राफी के लिए ₹500 लेने के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए एक जांच टीम गठित की है। आज बुधवार से जांच शुरू होगी। इस जांच टीम का नेतृत्व सीनियर डॉक्टर दीपा रानी इसरानी कर रही हैं। टीम में सिहावल के बीएमओ डॉ. रामभूषण पटेल भी शामिल हैं, जो पूरे मामले की बारीकी से जांच करेंगे। बीएमओ डॉ. पटेल ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि डॉ. रिकेश शर्मा ₹500 लेकर सोनोग्राफी कराने की बात कहते हैं। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए रीवा कार्यालय की ओर से जांच टीम बनाई गई है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट भेज दी जाएगी। डॉक्टर नकारते हुए बोले- किसी भी मरीज से कोई शुल्क नहीं लेते दूसरी ओर, डॉ. रिकेश शर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार और झूठा बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह सरकारी अस्पताल में किसी भी मरीज से कोई शुल्क नहीं लेते। डॉ. शर्मा के अनुसार, उनकी अपनी निजी क्लिनिक है, जहां वह ₹500 परामर्श शुल्क लेते हैं, जो किसी भी निजी चिकित्सक का वैधानिक अधिकार है। यदि मरीज को सोनोग्राफी की आवश्यकता होती है, तो वह उन्हें सरकारी अस्पताल की निशुल्क सेवा के लिए ही भेजते हैं। सरकारी अस्पताल में पर्ची कटवाना और नंबर लगवाना पूरी तरह से सरकारी प्रक्रिया का हिस्सा है। डॉ. शर्मा का दावा है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर उनकी छवि खराब करने और उनके कार्य को बदनाम करने के लिए ये आरोप लगाए हैं। जांच टीम, जिसमें डॉ. दीपा रानी इसरानी और बीएमओ शामिल हैं, आरोप लगाने वालों के बयान, अस्पताल के रिकॉर्ड, रजिस्टर और संबंधित प्रक्रियाओं की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट होगा कि शुल्क वसूली के आरोपों में कितनी सच्चाई है और इस पर आगे क्या कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:31 am

मां ने मोबाइल पर रील देखने से रोका:बेटे ने जहर खाया, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हथगाँव थाना क्षेत्र के खुदैला गाँव में एक 21 वर्षीय युवक ने अपनी माँ द्वारा मोबाइल पर रील देखने से मना करने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, खुदैला गाँव निवासी रमेश के पुत्र गुड्डू (21) को उसकी माँ ने मोबाइल पर रील देखने से रोका और बाज़ार जाने को कहा। इसी बात पर गुड्डू ने अपनी माँ से झगड़ा किया और फिर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब गुड्डू की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। वे तुरंत उसे इलाज के लिए हथगाँव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए। CHC में डॉक्टरों ने गुड्डू की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सरकारी एंबुलेंस के ईएमटी राजेश और पायलट चरन सिंह उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँचे। जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया। हालांकि, कुछ समय बाद परिजन उसे शहर के किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:30 am

1 दिसंबर से शुरु होगी बिजली बिल राहत योजना:कासगंज मे अधिकारी घर-घर जाकर दे रहे जानकारी, ब्याज में 100% छूट मिलेगा

उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली बिल राहत योजना शासन के दिशा निर्देश अनुसार कासगंज में 1 दिसंबर से शुरू होगी। यह योजना बकायादार उपभोक्ताओं और बिजली चोरी के मामलों में फंसे लोगों को बड़ी राहत प्रदान करेगी। यह योजना आगामी तीन महीनों तक तीन चरणों में सम्पूर्ण जिले में लागू रहेगी। इस दौरान प्रत्येक विद्युत केंद्र पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस योजना के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु अभियान चलाकर गंजडुंडवारा कस्बा और ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने भी अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से कैंपों में पहुंचकर योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। वही योजना के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए पटियाली विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता नीरज गौड़ ने कस्बे में घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बाजारों और सीएचसी सहित प्रमुख स्थलों पर पहुंचे लोगों को योजना से संबंधित पंपलेट वितरित किए एवं दिवालो पर चस्पा भी किए। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को कई प्रकार की राहतें मिलेंगी। बकाया बिलों पर लगे ब्याज में 100 प्रतिशत

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:29 am

600 किरायेदारों के दस्तावेज जुटाए गए:'ऑपरेशन भरोसा' के तहत पुलिस ने घर-घर की पूछताछ, किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य

शाहजहांपुर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस ने 'ऑपरेशन भरोसा' अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन किया और उनके दस्तावेज एकत्र किए। पुलिस ने घर-घर जाकर किरायेदारों से बातचीत की और उनके बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि सभी किरायेदारों के दस्तावेज जांच के लिए भेजे गए हैं। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है या दस्तावेजों में कोई कमी मिलती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान दिल्ली में हुए एक विस्फोट के बाद पुलिस की बढ़ी हुई सतर्कता का हिस्सा है। एसपी राजेश द्विवेदी लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं और होटलों व ढाबों सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में 'ऑपरेशन भरोसा' की शुरुआत की गई। अभियान के दौरान, पुलिस ने मकान मालिकों से संपर्क साधा और उनके यहां रह रहे किरायेदारों की गहन जांच की। पुलिस ने किरायेदारों के दस्तावेज एकत्र किए और उनका पुलिस सत्यापन भी कराया। अब तक लगभग 600 किरायेदारों से संपर्क कर उनके संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई गई है और उनके दस्तावेज जांच के लिए भेजे गए हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति को अपना मकान किराए पर देने से पहले पुलिस से उसका सत्यापन अवश्य करा लें। यह कदम सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:29 am

नीलगाय से टकराकर कार में लगी आग, VIDEO:खाई में पलटने के बाद वाहन जलकर राख, 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान

उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। सफीपुर-मियागंज मार्ग पर नई बस्ती मोड़ के पास एक कार नीलगाय से टकराकर खाई में पलट गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों लोग जलती कार से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। यह घटना देर रात करीब 12 बजे हुई। मियागंज के मोहल्ला बहारबाग निवासी मुख्तार अहमद (30), अपने साथी अमन (25), निवासी मोहल्ला सैयद बाग मियागंज, और मोहसिन, निवासी हैदराबाद, के साथ सफीपुर में एक शादी समारोह से वापस मियागंज लौट रहे थे। नई बस्ती मोड़ के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कार नीलगाय से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से में तुरंत आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए थे, लेकिन आग की लपटें तेज होते देख वे तुरंत कार से बाहर कूद गए, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। सूचना मिलने पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची। चालक अरविंद कुमार जोशी और कांस्टेबल शब्बीर अहमद ने घायलों को तुरंत मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी कार जलकर राख हो गई। हादसे की खबर सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की भीषण लपटों के कारण वाहन को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:28 am

सीएम का आज इंदौर दौरा,नर्मदा प्रवाह यात्रा में होंगे शामिल:सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च में भी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर आएंगे। वे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित नर्मदा प्रवाह यात्रा यूनिटी मार्च का स्वागत करेंगे और यात्रा में शामिल होंगे। नागपुर से निकलने वाली यह यात्रा इंदौर से होकर गुजरेगी और आगे धार, झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा में प्रवेश करेगी। यात्रा का मार्ग भव्य स्वागत और उत्साह के साथ तय किया जाएगा। इंदौर में यह यात्रा सरदार पटेल प्रतिमा से प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और यात्रा का शुभारंभ करते हुए जनसभा में शामिल होंगे। यात्रा के दौरान मार्ग में सरदार पटेल के जीवन पर आधारित चित्र, स्मरण लेख, कविता पाठ, पेड़-रोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी प्रदर्शनी, सांस्कृतिक मंडलों के प्रदर्शन, लोक नृत्य, युवा संवाद और खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। गौतमपुरा में भावांतर योजना का कार्यक्रम इसी दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में गौतमपुरा में भावांतर योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत रोड शो, अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस अवसर पर उपस्थित जनों को योजनाओं के लाभ और विस्तार के बारे में जानकारी देंगे। मंत्री विजयवर्गीय-सिलावट भी होंगे शामिल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, यूनिटी मार्च के प्रदेश संयोजक जीतू जिराती, प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत खरे, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा भी उपस्थित रहेंगे। आज सभी यात्रियों को योग कराया जाएगा। उसके पश्चात इंदौर की स्वच्छता का प्रेजेंटेशन और स्वच्छता मॉडल पर संवाद किया जाएगा। खजराना मंदिर में ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण करेंगे। उसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की उपस्थिति में सरदार वल्लभ भाई पटेल की छोटी ग्वालटोली स्तिथ प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं संबोधन के पश्चात यूनिटी मार्च प्रारंभ होगी। यात्रा मार्ग हर जगह अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:27 am

उन्नाव में परिवार पर टूटा कहर:20 दिन पहले बेटी की मौत, अब पत्नी गंभीर घायल, CCTV में घटना कैद

उन्नाव के गंगाघाट क्षेत्र में लैंडमार्क होटल के शेफ मनीष गुप्ता का परिवार एक बार फिर सड़क हादसे का शिकार हुआ है। 20 दिन पहले बेटी की मौत के बाद अब उनकी पत्नी को एक नौसिखिए कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना सोमवार शाम की है, जब मनीष गुप्ता की पत्नी कंचन गुप्ता जोगा भोगा स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान से सामान लेने जा रही थीं। सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और आगे बढ़ते हुए कुल दस लोगों को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कंचन की बहू निधि गुप्ता के अनुसार, उनकी सास के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसमें चार टांके लगे हैं। रीढ़ की हड्डी और पैर में भी गहरी चोटें आई हैं, साथ ही पूरे शरीर में दर्द की शिकायत है। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले, 6 नवंबर को कानपुर के गंगा बैराज पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। तेज रफ्तार बाइक से स्टंटबाजी के दौरान हुए इस हादसे में मनीष गुप्ता की 23 वर्षीय बेटी भाविका गुप्ता की मौत हो गई थी। इस घटना में भाविका की सहेली नेहा मिश्रा भी गंभीर रूप से घायल हुई थी। परिवार अभी इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि यह दूसरा हादसा हो गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कार चलाने वाला व्यक्ति वयस्क था या किशोर। परिवार का कहना है कि लगातार दो हादसों ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया है और वे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:26 am

मैनपुरी में डंपर ने छात्रा को रौंदा, मौके पर मौत:मां के साथ स्कूल जा रही थी, करहल चौराहे के पास हादसा

मैनपुरी में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार छात्रा को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना करहल चौराहे के पास श्रृंगार नगर मोड़ पर हुई। छात्रा अपनी ममेरी बहन के साथ स्कूल जा रही थी। मृतक छात्रा की पहचान 6 वर्षीय गोरांशी के रूप में हुई है, जो सेंट मैरी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। वह बेवर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी प्रवीन मिश्रा की बेटी थी और उनका परिवार मैनपुरी के श्रृंगार नगर में किराए पर रहता है। सुबह करीब 8 बजे, जब दोनों बहनें करहल मार्ग पर श्रृंगार नगर मोड़ के पास पहुंचीं, तभी बालू से लदे एक डंपर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में गोरांशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी ममेरी बहन सोनाक्षी घायल हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे डंपर सहित पकड़ लिया। आक्रोशित भीड़ ने चालक की पिटाई भी की। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोरांशी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने डंपर और चालक को भी हिरासत में ले लिया। परिजनों की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:26 am

सोनीपत में पेंशनधारी से 2 लाख की ठगी:फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ली आधार-पैन व ओटीपी; फर्जी वेबसाइट-दस्तावेजों से 5 ट्रांजैक्शन की

सोनीपत में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर किए गए कॉल के जरिए आधार, पैन, बैंक विवरण और ओटीपी हासिल कर दो लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया। पीड़ित से धोखे से निकाली गई जानकारी के आधार पर रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर की गई, जिसके बाद साइबर क्राइम थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। सोनीपत में सेक्टर-15 के रहने वाले भीम सैन ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताकर कहा कि वह पेंशन का सालाना लाइव सर्टिफिकेट अपडेट करने के लिए फोन करने की बात कही, ताकि पीड़ित को बैंक शाखा न जाना पड़े। भरोसा दिलाकर आरोपी ने आधार नंबर, पैन कार्ड, बैंक खाता नंबर, डेबिट कार्ड विवरण, पीपीओ नंबर और ओटीपी तक ले लिया। धीरे-धीरे खाते से निकाले दो लाख रुपए ओटीपी प्राप्त करते ही साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से लगातार कई ट्रांजैक्शन कर कुल 2 लाख रुपए निकाल लिए। जिसमें ठग ने तीन बार 50 हजार और दो बार 25-25 हजार रू की ट्रांजैक्शन कर ली और आरोपी ने खाते से पैसे उड़ा दिए। पीड़ित ने जैसे ही मोबाइल पर पैसे कटने के संदेश देखे, उसे पूरे घटनाक्रम का एहसास हुआ। ठगी का पता चलते ही 1930 पर दर्ज कराई शिकायत धोखाधड़ी का पता चलते ही भीम सैन ने तुरंत नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना सोनीपत में भी विस्तृत शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना साइबर क्राइम ने दर्ज किया मुकदमा शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात ठगों के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340, 61 BNS में मुकदमा दर्ज किया। भीम सैन ने अपनी शिकायत में स्पष्ट कहा कि फर्जी वेबसाइट और फर्जी दस्तावेजों से खोले गए खातों के माध्यम से उनसे 2 लाख रुपए की ठगी की गई है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनका पैसा वापस दिलाया जाए। उन्होंने बैंक स्टेटमेंट की स्टाम्प लगी प्रतियां भी पुलिस को उपलब्ध कराई हैं।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:25 am

आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट:धमतरी, कांकेर और जगदलपुर में करेंगे SIR अभियान की समीक्षा

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे पूरे प्रदेश में चल रहे SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) अभियान की समीक्षा करेंगे और कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे। पायलट दोपहर 12:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे धमतरी के लिए रवाना हो जाएंगे। धमतरी में वे संविधान बचाओ दिवस के आयोजन में शामिल होंगे और उसके बाद SIR अभियान की समीक्षा बैठक लेंगे। धमतरी के कार्यक्रमों के बाद सचिन पायलट कांकेर जाएंगे। वहां वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लेंगे। देर शाम वे जगदलपुर पहुंचेंगे। 27 नवंबर को जगदलपुर में वे SIR अभियान की विस्तृत समीक्षा करेंगे और मीडिया से भी बात करेंगे। इसके बाद शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। जिलाध्यक्षों की लिस्ट के इंतजार के बीच पायलट का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। कांग्रेस ने कंट्रोल रूम बनाया, SIR अभियान की मॉनिटरिंग जारी SIR अभियान की लगातार निगरानी के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है।सलाम रिजवी को इसका संयोजक नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम जिलों से आने वाली शिकायतों, मतदाताओं के नाम काटे जाने और किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई करेगा। कांग्रेस ने सभी जिलों में मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त किए हैं, जो बूथ लेवल एजेंट और कार्यकर्ताओं को SIR प्रक्रिया की ट्रेनिंग दे रहे हैं। निर्देश यह भी है कि किसी मतदाता का नाम बिना कारण न हटाया जाए। SIR की समय सीमा 3 महीने बढ़ाने की मांग कांग्रेस का कहना है कि इस समय राज्य में धान खरीदी का व्यस्त सीजन चल रहा है। ऐसे में किसान SIR प्रक्रिया में सही तरीके से भाग नहीं ले पा रहे हैं। पार्टी ने मांग की है कि अभियान की समय सीमा 3 महीने बढ़ाई जाए।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि SIR का उपयोग “कांग्रेस के मजबूत बूथों में मतदाताओं के नाम हटाने” के लिए किया जा रहा है। राज्य में कितने मतदाताओं के आंकड़े राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 27 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ में कुल2,12,30,737 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से:

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:24 am

नेपाली डांसर के कार्यक्रम में जमकर मारपीट, VIDEO:गोंडा में मुंडन समारोह में बवाल, लाठी-डंडों से मारपीट

गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में रविवार देर रात मुंडन संस्कार का कार्यक्रम अखाड़े में बदल गया। राम सिंह वर्मा के यहां भोज-भात और नाच का इंतजाम था, जिसमें नेपाल की मशहूर डांसर माया मगर को बुलाया गया था। उनके स्टेज पर आते ही हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। माया मगर भोजपुरी गानों पर डांस कर रही थीं। इसी दौरान आगे खड़े होने और जगह बनाने को लेकर रिश्तेदारों और गांव के कुछ लोगों में कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दो गुट आमने-सामने आ गए और धक्का-मुक्की मारपीट में बदल गई। कुछ लोग तो घरों से लाठी-डंडे उठाकर वापस आ गए और दोबारा भिड़ंत शुरू हो गई। इटियाथोक थाने की पुलिस को सूचना मिली तो टीम फौरन मौके पर पहुंची। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने सबसे पहले डांसर माया मगर को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और आधा कार्यक्रम होते-होते ही शो बंद करवा दिया गया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिस भीड़ को खदेड़ती दिख रही है। वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। थाना अध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया—“23 नवंबर की देर रात की घटना है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ हटवाई, डांस कार्यक्रम बंद करवाया और डांसर को सुरक्षित नेपाल भेज दिया गया। वायरल वीडियो की जांच चल रही है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:24 am

लुधियाना में संविधान दिवस पर कांग्रेस की बैठक::जिला प्रधान संजय तलवाड़ ने हलका इंचार्जों समेत कार्यकर्ताओं को बुलाया

लुधियाना जिला कांग्रेस जिला शहरी के दूसरी बार प्रधान बनने के बाद संजय तलवाड़ ने पहली बार हलका इंचार्जों समेत संगठन के पदाधिकारियों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों व कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। बैठक पार्टी के दफ्तर टिब्बा रोड में होगी। संजय तलवाड़ ने सोशल मीडिया के जरिए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बैठक की जानकारी दी। संजय तलवाड़ ने मीटिंग का एजेंडा जारी नहीं किया। सोशल मीडिया पर भी सिर्फ संविधान दिवस मीटिंग लिखा है। बताया जा रहा है कि बैठक में लुधियाना शहरी के संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में पार्टी में चल रही गुटबाजी को खत्म करने पर भी चर्चा होगी ताकि 2027 विधानसभा चुनाव में पार्टी एकजुट होकर मैदान में उतरे। 12 बजे से होगी दफ्तर में बैठक लुधियाना शहरी कांग्रेस के प्रधान की तरफ से जारी पोस्ट में बताया गया है कि 12 बजे से बैठक शुरू होगी। संजय तलवाड़ ने बताया कि यह बैठक प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के दिशा निर्देशों पर की जा रही है। सब की नजरें आशु गुट पर बैठक में सभी हलका इंचार्जों को बुलाया गया है। अब देखना यह है कि हलका वेस्ट से बतौर हलका इंचार्ज बैठक में कौन शामिल होता है। हलका वेस्ट के इंचार्ज भारत भूषण आशु हैं और इन दिनों पूर्व जिला प्रधान हलके में एक्टिव हैं। अब सब की नजरें आशु गुट पर टिकी हैं कि वो इस बैठक में शामिल होते हैं या नहीं।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:23 am

प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोपी गिरफ्तार:बागपत में प्रेमी ने चाकू से गोदकर उतारा था मौत के घाट

बागपत पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। यह घटना बागपत कस्बा थाना कोतवाली क्षेत्र के केटीपुरा नई बस्ती में हुई थी, जहां रियासत नामक व्यक्ति की उसके घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि रियासत की पत्नी से मिलने उसका प्रेमी कलीम उर्फ कल पुत्र रफीक आया था। दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद कलीम ने गुस्से में आकर रियासत पर चाकू से कई वार किए। यह वारदात रियासत की पत्नी की मौजूदगी में हुई। पति को बचाने के प्रयास में पत्नी के हाथों में भी गहरे घाव आए। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी मौके से भागने का प्रयास कर रहा था। हालांकि, स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से उसे तुरंत पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी कलीम ने प्रेम-प्रसंग को लेकर हुए विवाद की बात कबूल की है। मृतक रियासत के परिवारजनों ने पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पत्नी की मिलीभगत से ही यह हत्या हुई है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस मामले को विभिन्न कोणों से खंगाल रही है। आरोपी कलीम को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। रियासत की पत्नी से भी अलग से पूछताछ जारी है, ताकि उसकी भूमिका की पूरी पड़ताल की जा सके। शहर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने आश्वासन दिया है कि इस हत्या मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:23 am

सुबह सुबह ठंडी हवाओं से बढ़ी ठंड:सवाई माधोपुर में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट

सवाई माधोपुर में बुधवार सुबह हल्की ठंडी हवा चली। इस दौरान यहां हल्की धुंध भी छाई रही‌। नगर परिषद क्षेत्र में ठंडी हवाओं के कारण लोगों को सुबह-सुबह सर्दी महसूस की गई। मंगलवार को तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। सवाई माधोपुर सर्द हवाओं से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सवाई माधोपुर में मंगलवार अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि यहां इस दौरान अच्छी धूप खिलने से लोगों ने दिन में सर्दी से राहत महसूस की‌। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 27 नवंबर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस राजस्थान में एक्टिव होगा। जिसके प्रभाव से मौसम में बदलाव होगा। इस सिस्टम का असर दो दिन जयपुर, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग एरिया में रहेगा। इस दौरान यहां हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। जिसका असर सवाई माधोपुर पर भी पड़ने की संभावना है और यहां तापमान में गिरावट होने की‌ संभावना है। जिसके बाद यहां तेज सर्दी पड़ने की संभावना है। एक सप्ताह का मौसम का हाल सवाई माधोपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सवाई माधोपुर में बुधवार सुबह तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:22 am

आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पर मुकदमा:कोर्ट के आदेश के बाद थाना लोहामंडी में दर्ज हुआ मुकदमा, जांच शुरू

आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला खिलाफ कोर्ट के आदेश पर थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज हो गया है। वर्तमान प्राचार्य ने कोर्ट में डॉ. शुक्ला के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। प्राचार्य डॉ. सीके गौतम ने पूर्व प्राचार्य डॉ.अनुराग शुक्ला पर महत्वपूर्ण फाइलें, दस्तावेज, अलमारियों की चाबियां और प्राचार्य निवास का प्रभार अवैध रूप से रोके रखने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था।डॉ.सीके गौतम का आरोप है कि वर्ष 2021 में डॉ. अनुराग शुक्ला ने प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया था, लेकिन चयन आयोग ने आरोपों के चलते उनका चयन शून्य घोषित कर दिया था। इसके बाद 29 नवंबर 2024 को निदेशक द्वारा उन्हें पदमुक्त करने की संस्तुति की गई। कॉलेज प्रबंधन ने वरिष्ठता के आधार पर पहले डॉ. आरके श्रीवास्तव को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया। बाद में 21 मार्च 2025 को चयनित प्राचार्य के रूप में डॉ. सीके गौतम ने प्रभार ग्रहण किया। पद से मुक्त होने के बावजूद डॉ. अनुराग शुक्ला ने प्रभार हस्तांतरण में सहयोग नहीं किया। समिति के निरीक्षण में यह पाया गया कि कई अलमारियों, कार्यालय रिकॉर्ड, प्रत्याभूतियों व प्राचार्य आवास से संबंधित दस्तावेजों की चाबियां उनके पास ही रहीं। प्राचार्य कार्यालय की कई फाइलें अपेक्षित स्थानों पर नहीं थीं, जबकि कुछ अलमारियां तोड़ी गई थीं। उन्होंने कई बार पत्रों, ईमेल और पुलिस को सूचित कर प्रभार दिलाए जाने का अनुरोध किया, परंतु थाना लोहामंडी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने पर अंततः न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक लोहामंडी ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा था कि पूर्व प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला ने वर्ष 2021 में आगरा कॉलेज आगरा में प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। पूर्व प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला का कूटरचित दस्तावेज के आधार पर चयन पाए पर उनका चयन शून्य घोषित कर दिया गया था। डॉ. अनुराग शुक्ला के बाद प्रबंध समिति के निर्देश पर डॉ. आरके श्रीवास्तव को कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया। उन्हें भी डॉ. शुक्ला ने चार्ज नहीं दिया। उन्होंने पत्र लिखकर चार्ज देने के साथ ही अलमारी की चाबियां और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज देने के लिए कहा लेकिन यह फिर भी नहीं दिए गए। डॉ. श्रीवास्तव के बाद शिक्षा सेवा आयोग द्वारा प्रो. सीके गौतम को विधिवत रूप से प्राचार्य बना दिया गया। डॉ. आरके श्रीवास्तव ने उन्हें लिखित सूचना दी कि उनके पूर्ववर्ती पद मुक्त प्राचार्य डॉक्टर अनुराग शुक्ला द्वारा आगरा कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय एवं प्राचार्य कैंप कार्यालय की अनेक अलमारी की चाबियां उन्हें नहीं दी गई। ना ही महत्वपूर्ण दस्तावेज दिए गए। यह डॉ. अनुराग शुक्ला की अवैध अभिरक्षा में हैं। इस वजह से कई प्रशासनिक कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। प्राचार्य प्रो. सीके गौतम के द्वारा 26 जून 2025 को मामले में एक कमेटी का गठन किया गया। जांच में पाया गया कि डॉ. अनुराग शुक्ला अपने साथ सभी अलमारी की चाबी और कॉलेज संबंधी अहम दस्तावेज, महत्वपूर्ण फाइलें और कई उपकरण अपने साथ ले गए हैं। यह कॉलेज में होने चाहिए थे जो कि नहीं हैं। प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि डॉ. अनुराग शुक्ला ने किसी भी प्रकार की प्रशासनिक प्रक्रिया का पालन न करते हुए किसी भी प्रकार के हैंडोवर दस्तावेज, संपत्ति रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर या आवश्यक फाइलों का विवरण प्रस्तुत नहीं किया और ना ही दस्तावेज युक्त अलमारी की चाबियों का हस्तांतरण किया। इससे कॉलेज को प्रशासनिक कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने लोहामंडी थाने में भी शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आगरा कॉलेज के विधिक सलाहकार डॉ. अरुण कुमार दीक्षित ने न्यायालय को में दलील प्रस्तुत की कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और चाबियां नहीं होने की वजह से कॉलेज में काम रुके पड़े हैं। डॉ. अनुराग शुक्ला का यह नहीं देना कानून अपराध है। दलीलों को सुनने के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार ने आदेश में अपनी टिप्पणी में कहा था कि प्राचार्य का पद एक सार्वजनिक विश्वास का पद है, जिसमें कार्यालय अभिलेख, स्टॉक रजिस्टर, वित्त फाइलें, सील स्टोर की वस्तुएं तथा अन्य सरकारी संपत्ति व्यक्तिगत स्वामित्व की नहीं होती। बल्कि सार्वजनिक विश्वास के अंतर्गत आती हैं। पद मुक्त होने के पश्चात किसी भी सार्वजनिक सेवक के द्वारा इन अभिलेख एवं संपत्ति को अपने निजी नियंत्रण में बनाए रखना सेवा नियमों का उल्लंघन है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:22 am

बैंक मैनेजर के सूने मकान में चोरों का धावा:शादी में गया था परिवार, रैकी कर घुसे चोर, 1.50 लाख कैश समेत 3.50 लाख का माल पार

बिलासपुर में ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर 1 लाख 50 हजार रुपए कैश समेत 3 लाख 50 हजार कीमती गहने चोरी कर ले गए। बैंक मैनेजर परिवार समेत सुबह शादी में गए थे, दूसरे दिन घर लौटने पर ताला टूटा मिला। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। नंद विहार कॉलोनी निवासी विनोद पाठक छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनका मंगला चौक में रियल हेवन्स के पीछे मकान है। जहां वो अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीते रविवार की सुबह करीब 10 बजे वो परिवार के साथ सकरी स्थित नारायण मंगलम में अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनके मकान में ताला बंद था। दूसरे दिन घर लौटे तो ताला टूटा मिला शादी में शामिल होने के बाद वो सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे अपने घर लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। घर के अंदर जाने पर पता चला कि पूरा सामान बिखरा हुआ था। वहीं, आलमारी खुली थी। चोर मकान के छत के रास्ते से भीतर घुसे थे। ऊपर बने दरवाजे को काटकर अंदर की कुंडी खोली थी और सीढ़ी के रास्ते से नीचे आए थे। दूसरे दरवाजे का कुंडा उखड़ा हुआ था। 1.50 कैश और गहने ले गए चोर आलमारी चेक करने पर उसमें से दो सोने की बाली, एक सोने का चेन, एक जोड़ी सोने की टाप्स, सोने की 2 अंगूठी, चांदी की 2 थाली, चांदी की 4 कटोरी, चांदी की गिलास, चांदी का प्लेट, चांदी का लोटा, चांदी की चम्मच, चांदी का पायल, चांदी का करधन, चांदी के करीब 50 सिक्के व आलमारी में रखे 1 लाख 50 हजार रुपए सहित 3 लाख 50 हजार रुपए के जेवर व कैश गायब थे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रैकी करने के बाद चोरी का शकपुलिस का कहना है कि सूने मकान की रैकी करने के बाद चोरी का शक है। चोर मुख्य दरवाजे से घुसने के बजाए छत के रास्ते से घुसे और आराम से चोरी की। इस दौरान चोरों के आने का पड़ोसियों को भी पता नहीं चला। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदेहियों की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:21 am

मेरठ में बेसमेंट खुदाई से मकान ढहा:दंपती मलबे में दबे, गंभीर रूप से घायल

मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र के खैरनगर में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। स्टेट बैंक के पास एक कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट की खुदाई के दौरान बगल का एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में मकान में मौजूद पति-पत्नी मलबे में दब गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, खैरनगर में स्टेट बैंक के पास एक परिसर के निर्माण के लिए कई दिनों से नींव की खुदाई चल रही थी। इस खुदाई के कारण आसपास के मकानों में दरारें आने लगी थीं। स्थानीय निवासियों ने कई बार इसका विरोध भी किया था, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा। मंगलवार को भारी मशीनों के कंपन से यह पुराना मकान अचानक ढह गया। मकान के अंदर मौजूद बाकर हसन और उनकी पत्नी हिना गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। टीमों ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति नियंत्रण में है और उनका उपचार जारी है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बेसमेंट की खुदाई अनियंत्रित तरीके से और बिना उचित सुरक्षा मानकों के की जा रही थी, जो इस हादसे का मुख्य कारण बनी। उनका यह भी कहना है कि इस संबंध में अधिकारियों को पहले ही सूचित किया गया था। पुलिस ने कॉम्प्लेक्स के मालिक और ठेकेदार से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की विस्तृत जांच जारी है और संबंधित निर्माण कार्य को पूरी तरह से रोक दिया गया है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:20 am

बांसवाड़ा में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:किडनैप और फिरौती के मामले में 2 साल से था फरार

बांसवाड़ा की सदर थाना पुलिस ने किडनैप और फिरौती के एक मामले में 2 साल से फरार 10 हजार रूपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत थानाधिकारी बुधाराम विश्नोई के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जिसमें इनामी बदमाश भवानी शंकर को गिरफ्तार किया है। खेरडाबरा निवासी भवानी शंकर 23 पुत्र लक्ष्मण मईड़ा सदर थाने के टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था। पुरानी रंजिश में की थी वारदात​यह मामला 01 सितंबर 2023 को दर्ज किया गया था। पीड़ित गरनावट निवासी आशीष ने रिपोर्ट में बताया था कि वह और उसके साथी विनोद को करीब 18-20 लड़कों ने सागडोद तालाब से किडनैप कर लिया था। आरोपियों ने उन्हें कई स्थानों पर ले जाकर बेरहमी से पीटा और बाद में उनके परिजनों से 5500 रुपए की फिरौती लेकर छोड़ा था।पीड़ित ने आरोपियों पर पुरानी दुश्मनी के चलते यह वारदात करने और पहले भी लोगों को उठाकर फिरौती मांगने का आरोप लगाया था। 5 महीने पहले घोषित किया था इनाम​इस मामले में पुलिस ने पहले ही मुख्य आरोपियों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद से फरार चल रहे भवानी शंकर पर पुलिस अधीक्षक ने 26 जून को 10 हजार का इनाम घोषित किया था। मुखबिरों की सूचना और निरंतर निगरानी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में ये रहे शामिलइनामी बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी बुद्धाराम बिश्नोई के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल गजेन्द्रसिह, केशव चन्द्र, नानूलाल, कॉन्स्टेबल निलेश, गौरव और महिला कॉन्स्टेबल दीप्ति शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:19 am

प्रतापगढ़ में ट्रेलर की टक्कर से दो युवक गंभीर:एक उदयपुर रेफर, पीजी कॉलेज के पास हुआ हादसा

प्रतापगढ़ शहर के बांसवाड़ा रोड स्थित पीजी कॉलेज के पास देर रात एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, साकरिया निवासी ऋतिक (पिता गोपालदास) और नमन (पिता तुलसीराम) बांसवाड़ा की ओर से प्रतापगढ़ आ रहे थे। रात करीब 9:30 बजे यह घटना हुई। सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर बांसवाड़ा की दिशा में फरार हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के जांच अधिकारी भीषन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने नमन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया, जबकि ऋतिक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। फिलहाल, परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है और फरार ट्रेलर की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:18 am

कोटा में सर्द हवा ने ठंडक बढ़ाई:हल्की धुंध छाई, दिसंबर के पहले सप्ताह में 3 डिग्री कम होगा पारा

उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं से राजस्थान में सर्दी तेज होने लगी है। आज सुबह हल्की की धुंध छाई हुई है। 10 बजे तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। कोटा में पिछले 6 दिनों में अधिकतम पारा 2 डिग्री तक गिर गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस राजस्थान में एक्टिव होगा। जिसके प्रभाव से मौसम में बदलाव होगा। 28 नवंबर से रात के पारे में गिरावट आ सकती है। दिसंबर के पहले सप्ताह में 3 डिग्री तक पर गिरने की उम्मीद है। प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवा के प्रभाव से मंगलवार को तापमान में उतार चढ़ाव रहा। सर्द हवा से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। अधिकतम पर 1 डिग्री नीचे आया है। मंगलवार को आसमान साफ रहा, धूप रही,लेकिन करीब 5 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली हवा में नमी और ठंडक थी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 6 डिग्री व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री व न्यूनतम 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिछले 5 दिनों का तापमान

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:17 am

मुरैना में 7 साल से फरार लुटेरा गिरफ्तार:पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास कट्टे के साथ दबोचा; छतरपुर में लूट का आरोपी, 14 केस दर्ज

मुरैना की स्टेशन रोड थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले सात साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे अंबah रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास से एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी छतरपुर जिले में लूट की वारदात में वांटेड था और किसी नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने शातिर बदमाश जयवीर गुर्जर (42 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जो मुरैना के विंडवा गांव का रहने वाला है। आरोपी पॉलिटेक्निक कॉलेज की बाउंड्री के पास छिपा हुआ था। एक स्थानीय व्यक्ति ने उसे संदिग्ध हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी में मिला लोडेड कट्टापुलिस ने जब पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से एक कट्टा और जिंदा कारतूस मिला। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जयवीर गुर्जर बताया। छतरपुर लूट कांड में थी तलाशपूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी छतरपुर जिले के बकस्वाहा थाने से लूट के मामले में फरार चल रहा है। मुरैना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना छतरपुर पुलिस को दे दी है। 14 संगीन अपराध दर्ज, आर्म्स एक्ट भी लगास्टेशन रोड थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी जयवीर सिंह गुर्जर पर छतरपुर और मुरैना के विभिन्न थानों में कुल 14 संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने अब अवैध हथियार रखने पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक और नया मामला दर्ज कर लिया है। 7 साल से पुलिस को दे रहा था चकमास्टेशन रोड थाना प्रभारी कुलदीप राजपूत ने बताया कि आरोपी जयवीर गुर्जर की पुलिस को पिछले सात साल से तलाश थी। वह मुरैना के अलावा छतरपुर जिले में भी वांछित था।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:15 am

चित्तौड़गढ़ में ठंड तेज, बादलों और हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन:मौसम विभाग का अलर्ट—बारिश के बाद ठंड और बढ़ेगी

चित्तौड़गढ़ में अब ठंड तेज होने लगी है। बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की ठंडी हवाएं लगातार चल रही हैं। इन हवाओं की वजह से पूरे जिले में सर्दी का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि जल्द ही बारिश हो सकती है और इसके बाद ठंड और तेजी से बढ़ेगी। तापमान में गिरावट से बढ़ी कंपकंपी, लोगों ने महसूस की सर्दी जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज हुई है। मंगलवार को दोपहर का तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सोमवार के 28.5 डिग्री से करीब 1.6 डिग्री कम था। इसी तरह न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि सोमवार रात यह 13.5 डिग्री था। तापमान में यह मामूली गिरावट भी ठंड का असर बढ़ाने के लिए काफी रही। मंगलवार रात और बुधवार सुबह लोगों को पहले से ज्यादा ठिठुरन महसूस हुई। बादलों ने ढका आसमान, सुबह से बढ़ी शीतल हवा की रफ्तार बुधवार को सुबह से ही बादलों ने पूरे आसमान को ढक रखा। सूरज की किरणें बादलों के पीछे ही छिपी रहीं, जिससे ठंडक बनी रही। हल्की हवाएं भी चल रही हैं। सुबह जल्दी उठने वाले लोग, खासकर मजदूर, किसान और छात्र, सर्द हवाओं से बचने के लिए स्वेटर और जैकेट पहनकर ही घरों से निकले। शहर के कई हिस्सों में लोग चाय की दुकानों पर गरम पेय के साथ ठंड से बचने का इंतजार करते नजर आए। नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बारिश की संभावना, बाद में बढ़ेगी ठंड मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 नवंबर को उदयपुर संभाग में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने वाला है। इसके कारण मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। चित्तौड़गढ़ में भी बादलों की स्थिति को देखते हुए अचानक बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि बारिश रुकने के बाद उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं तापमान को और नीचे ले जाएंगी, जिससे ठंड रफ्तार पकड़ लेगी। इस साल सर्दी पहले से ज्यादा कड़ाके की रहने की आशंका है। ठंड बढ़ने के संकेत, लोगों ने शुरू की सर्दी से बचाव की तैयारी शहर में मौसम को लेकर चर्चा तेज है। दुकानों, बाजारों और चौक-चौराहों पर लोग बढ़ती ठंड पर बातें करते नजर आए। कई जगहों पर दुकानदारों ने ऊनी कपड़ों की बिक्री भी बढ़ा दी है। लोग अब सुबह-शाम खास ध्यान देकर गर्म कपड़े पहन रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से खास सावधानी रखनी चाहिए। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अब लोग तैयारियां करने लगे हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:15 am

मां के दम तोड़ते ही गर्भस्थ की थमी सांसे:प्रीती पर चाकूओं से लगातार वार के बाद भी पेट में बच्ची सुरक्षित थी

बस्ती के रूधौली थाना क्षेत्र स्थित जिस महिला की निर्ममता से हत्या उसी की प्रेमी ने कर दी थी, उस महिला के गर्भ में सात माह का बच्ची पल रही थी, लगातार चाकुओं से वार के बाद भी बच्ची को गर्भ में कोई खरोंच तक नहीं आई थी, लेकिन मां के दम तोड़ने के कुछ ही घंटे बाद उसने भी दम तोड़ दिया, हत्यारा पकड़ा जा चुका है और वह इस वक्त जेल में है। घटना उक्त थाना क्षेत्र के कामता प्रसाद वार्ड की है, यहां गुरूवार की सुबह सिद्धार्थनगर की रहने वाली प्रीती मौर्य (27) का शव झाड़ियों में मिला था, उसका मर्डर कर दिया गया था, जिस व्यक्ति ने प्रीती की हत्या की थी वह रूधौली के टेकधर वार्ड का रहने वाला दिलीप कुमार अग्रहरि है, जिसे पुलिस ने 21 नवंबर की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसके पास से चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया है। प्रीती सिद्धार्थनगर के इंदिरा गांगुली थाना बांसी की रहने वाली थी और उसके तीन बच्चे हैं, दिलीप बिजली मित्री का काम करता था, महिला उसके संपर्क में आई और दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं, जिसके बाद वह दिलीप से मिलने सिद्धार्थनगर आया करती थी, दिलीप भी विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:12 am

यूपी में BLO रोती रही, बेटा चुप कराता रहा:बोलीं- SIR के लिए रात 3 बजे लोग फोन करते हैं, घर जाओ तो दरवाजे बंद मिलते

'रात में 3 बजे लोगों की कॉल आती है। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म को लेकर सवाल पूछा जाता है। रोज 200-300 फॉर्म करवाओ, फील्ड में जाओ। कई बार घर जाओ, तो लोग दरवाजा नहीं खोलते। जो खोलते हैं, वो कहते हैं तुम ही भरो, ये तुम्हारा काम है।' यह दर्द शिक्षामित्र शिप्रा मौर्या का है। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) बनाया गया है। SIR को लेकर संग्राम छिड़ा है। इसके काम में लगे गोंडा के टीचर और फतेहपुर के लेखपाल ने 25 नवंबर को सुसाइड कर लिया। इन दोनों के परिवारवालों का आरोप है कि काम का दबाव था। जहां एक तरफ आम जनता को फॉर्म की जानकारी नहीं होने पर परेशानी हो रही। दूसरी तरफ, BLO भी परेशान नजर आ रहे। बीएलओ पर कितना दबाव है? फॉर्म भरने आने वाले लोग किस तरह के सवाल कर रहे? महिला बीएलओ घर-परिवार के साथ किस तरह से ड्यूटी निभा रहीं? यह सब जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम ग्राउंड पर लखनऊ स्थित रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल पहुंची। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… यहां पर पहुंचकर हमने देखा कि लोगों की भीड़ इकट्ठा है। फॉर्म कैसे भरा जाएगा? 2003 में तो हमारा हुआ था? लोग ऐसे सवाल पूछ रहे थे। इसी भीड़ में एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर फल खिला रही थी। उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे। पता चला कि ये शिप्रा मौर्या हैं, जो शिक्षामित्र हैं। वह बीएलओ की ड्यूटी कर रही हैं। इनका साढ़े तीन साल का बेटा है। वह अपने घर से 5 किलोमीटर दूर से बेटे के साथ लखनऊ के मल्हौर रोड स्थित रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल आई हैं। हमने सवाल किया कि क्या हाल है? इस पर शिप्रा कहती हैं- काम का इतना दबाव है कि पूछिए मत। सुबह साढ़े नौ बजे काम की शुरुआत, रात 3-3 बजे तक कॉलहमने शिप्रा मौर्या से उनकी दिनचर्या जाननी चाही। शिप्रा ने बताया- दिन की शुरुआत सुबह 9.30 बजे हो जाती है। 9.30 बजे कहने को तो अपने काम पर आती हूं। लेकिन, काम तो 24 घंटे चलता है। रात के तीन-तीन बजे लोगों की कॉल आती है। फॉर्म भरने को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। हमारी बातचीत के दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट साहिल कुमार पहुंच जाते हैं। उन्होंने बीएलओ से कहा कि यहां 10 फॉर्म लेकर बैठी हो, फील्ड में जाइए। कुछ देर बाद शिप्रा रोकर जॉइंट मजिस्ट्रेट को अपनी परेशानी बताने लगीं। उनका साढ़े तीन साल का बेटा आंसू पोंछने लगा। शिप्रा ने कहा- हम स्कूटी चला नहीं पाते, ये हमारी पर्सनल प्रॉब्लम है। जितना हो सकता है, उतना कर रहे। फील्ड में हम रिक्शा बुक कर जा रहे हैं, सर। थोड़ा तो पब्लिक को भी सपोर्ट करना चाहिए। नंबर किसी का सेव नहीं है, कभी भी कोई कॉल कर देता है। रात के तीन बजे, कभी भी कॉल आ जाती है। फील्ड में लोगों की तरफ से गलत बर्ताव किया जा रहा। बच्चे को लेकर घर बूथ और फील्ड में मैनेज कर रही हूं। हालांकि साहिल कुमार शिप्रा मौर्या को सांत्वना देते हुए कहते हैं कि रोइए मत। आप यहीं से करिए। फील्ड में जो भी मिसबिहेव करे, उसका नाम नोट करिए या शिकायत करिए। बोलीं- फील्ड में होता है गलत बर्तावशिप्रा मौर्या बताती हैं- ऊपर से बहुत प्रेशर है फॉर्म फीड करवाने का। लेकिन, लोगों की तरफ से बिल्कुल मदद नहीं की जा रही। पब्लिक की तरफ से बिल्कुल सपोर्ट नहीं मिल रहा। थोड़ा-सा पब्लिक अगर ये समझ जाए कि जितनी जिम्मेदारी हमारी है, उतनी उनकी भी है। इससे हमारा काम थोड़ा आसान होगा। काम हमारा है, हम मुकर नहीं रहे। फॉर्म आप भरवाने आई हैं, तो खुद बैठकर भरिएयहीं पर हमें दूसरी महिला बीएलओ गीता देवी मिलीं। वो बताती हैं- हम पर इतना प्रेशर है और एसडीएम साहब ने सहयोग करने से मना कर दिया। हमें साफ कह दिया जाता है कि इतने फॉर्म कलेक्ट करिए। हम काम के लिए मना नहीं कर रहे। लेकिन, फील्ड वाले सहयोग नहीं कर रहे। कॉल करके अगर हम किसी को बुला रहे, तो वो साफ कह रहे कि हम बिजी हैं, समय नहीं है। हमने फॉर्म नहीं भरा, बाद में भरेंगे। गीता बताती हैं कि लोग सुबह तड़के 3 बजे से लेकर रात के 1 बजे तक कॉल कर रहे हैं। जहां हमारा नंबर डाला गया है, वहां पर कॉल की टाइमिंग भी लिखनी चाहिए। फील्ड में गईं बीएलओ, पढ़िए परेशानीजॉइंट मजिस्ट्रेट साहिल कुमार की चेतावनी के बाद गीता देवी अपना सामान समेटती हैं। फिर एसआईआर का फॉर्म भरवाने के लिए फील्ड में निकल जाती हैं। अब फील्ड में अलग परेशानियों से जूझती हैं। यहां पर लोगों को फॉर्म देती हैं, तो कुछ लोग फॉर्म लेने से मना कर देते हैं। तो कुछ लोग घर में ही बैठा लेते हैं। अपना फॉर्म खुद ही भरवाते हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने अपनी पूरी जानकारी ही गलत दे रखी है। सर से डांट मिली, जल्दी फील्ड में जाना हैइसी स्कूल में एक बीएलओ जगतपाल मिले। वो बात करने राजी नहीं थे। पीठ पर बैग लिए जल्दी-जल्दी निकल रहे थे। उनका कहना था कि डांट पड़ी है। जल्दी से फील्ड में जा रहे। बड़ी कोशिशों के बाद बात करने पर वो बताते हैं कि फॉर्म को लेकर बहुत डांट पड़ी है। सर ने डांटा है। हम क्या करें? हम फॉर्म मांगने जाते हैं, तो लोग कहते हैं कि हमने अभी नहीं भरा है। यहां पर मारामारी है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और फॉर्म के डिजिटलाइजेशन के लिए बीएलओ को लगातार फील्ड में रहना पड़ता है। ऑनलाइन पोर्टल की धीमी गति के कारण उन्हें रात भर काम करना पड़ता था। इससे काम का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। जगतपाल ने कहा- अंगूठा छाप लोग भी यहां आते हैं। यहां सपोर्ट के लिए कोई नहीं है। मरो-जीओ किसी को मतलब नहीं, बस काम चाहिए। ऊपर से कहना है कि 10 बजे रात तक रुको। कैसे भी काम करके दो, डेली का 100 फॉर्म करके। अगर टारगेट नहीं पूरा होगा, तो वेतन होल्ड होगा। नौकरी पर खतरा मंडराएगा। इतना दबाव बनाया जा रहा। केवल काम से मतलब है इनको, इसलिए कितना भी दबाव बना दो। यहां का हाल देखने के बाद हम 1 किलोमीटर दूर कन्या विद्यालय पहुंचे। यहां भी एसआईआर का फॉर्म भरने का काम चल रहा था। हालांकि, यहां भीड़ कम थी। यहां भी जॉइंट मजिस्ट्रेट जायजा लेने पहुंचे थे। यहां के बीएलओ भी परेशान नजर आ रहे थे। दरवाजे से लोग लौटा देते हैं, फॉर्म लेने से मना करते हैंयहां बैठी बीएलओ बताती हैं कि 24-24 घंटे हमें काम करना पड़ रहा। रात में घर जाकर फॉर्म भरना पड़ता है। दबाव इतना ज्यादा है कि खाना-पीना तक नहीं हो पा रहा। फील्ड में जाओ तो लोग दरवाजे से लौटा देते हैं। जाओ फॉर्म नहीं लेना है। फोन नंबर डाल दिया गया है, तो कोई भी कभी भी कॉल कर देता है। रात में 11-12 बजे तक फॉर्म भरने के बाद जब थोड़ा आराम करने जाओ तो कॉल आ जाती है। सुबह 4 बजे से फिर फॉर्म भरने की ड्यूटी पर लग जाओ। इसके बावजूद शिकायत आ रही कि बीएलओ मदद नहीं कर रहे। ऊपर से हमें ही डांट सुननी पड़ रही। बीएलओ सुदेशा गौतम बताते हैं- लोग घर के सामने खड़े रहते हैं, घर से बाहर भी नहीं निकलते। सपोर्ट कोई करता ही नहीं। बीएलओ को कोई कुछ समझता ही नहीं। लोग तरह-तरह के सवाल पूछते हैं। क्यों फॉर्म भरा जा रहा…हम नहीं भरेंगे। कुछ लोग तो फॉर्म ही नहीं लेते। हम पर दबाव है कि हम कैसे भी फॉर्म भरवाएं। जब हमें सपोर्ट नहीं मिलेगा, तो हम कैसे फॉर्म भरवा पाएंगे? 25 फीसदी तक पूरा हो गया फॉर्म भरवाने का कामयहां के सुपरवाइजर प्रेम तिवारी बताते हैं कि अभी तक 25 फीसदी फॉर्म भरे जा चुके हैं। समस्याएं तो तमाम हैं, लेकिन काम तो करना पड़ेगा। काफी लोगों को फॉर्म भरना नहीं आता है, तो उनके फॉर्म भरने में मदद की जा रही। फील्ड में भी ऐसी ही दिक्कतें आ रहीं। SIR कराने आए लोगों की सुनिए… पब्लिक को परेशान करने के लिए हो रहा SIRफॉर्म भरने आए एडवोकेट आरके यादव का कहना है कि सिर्फ पब्लिक को परेशान करने के लिए ये किया जा रहा। इसमें चाहिए बीएलओ जो है, वो घर-घर जाकर लोगों को बताए कि कैसे होगा, कैसे भरा जाएगा? नाम कट गया नहीं भर पाएंगे फॉर्मफॉर्म भरने आए नजीमुद्दीन बताते हैं कि उनका नाम कट गया है। इसलिए अब वो एसआईआर का फॉर्म नहीं भर पाएंगे। अब दोबारा से उन्हें पहचान पत्र बनवाना पड़ेगा, तब फॉर्म भर पाएंगे। पूनम गुप्ता बताती हैं कि उनके एरिया में कोई बीएलओ पहुंचा ही नहीं। वो विधायक चौराहे के पास रहती हैं। यहीं अनूप मिले। वो बताते है कि बीएलओ मदद नहीं कर रहे। कभी इधर दौड़ो, कभी उधर दौड़ो। पता ही नहीं चल रहा कि हमारा भाग संख्या कौन-सा है? बीएलओ हमारी तरफ आए ही नहीं। बीएलओ ही तो बताएगा कि कहां-क्या करना है। कोई सपोर्ट ही नहीं मिल रहा। अब अफसर की सुनिए… हर लेवल पर हो रहा SIR का प्रचारअभी हम ये सब देख रहे थे। बीएलओ की परेशानी सुन रहे थे। इसी बीच लखनऊ के जॉइंट मजिस्ट्रेट साहिल कुमार पहुंचे और उन्होंने जायजा लिया कि बीएलओ कैसे फॉर्म भरवा रहे? पब्लिक को क्या समस्या आ रही है? उन्होंने कई बीएलओ को तत्काल प्रभाव से फील्ड में जाने के निर्देश दिए। पब्लिक को कहां-क्या परेशानी आ रही, उसमें उनकी मदद की। साहिल कुमार बताते हैं- निरीक्षण के दौरान ये परेशानी आ रही है कि ‘लोगों को लगता है कि अभी काफी समय बचा है। इसलिए वे निश्चिंत होकर बैठे हैं। इसी वजह से फॉर्म भरने की प्रक्रिया धीमी हो रही। दूसरी समस्या यह है कि ऑनलाइन पोर्टल पर कई लोग खुद को सर्च ही नहीं कर पा रहे। इससे उन्हें भ्रम और परेशानी दोनों हो रही हैं। जॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि इन चुनौतियों के बावजूद बीएलओ और सुपरवाइजर अपना काम पूरी जिम्मेदारी से कर रहे। टीमें लगातार फील्ड में जाकर फॉर्म भरवा रही हैं। घर-घर जागरूकता फैला रही हैं। जिनका नाम नहीं दिख रहा, उन्हें प्रक्रिया समझा रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी विभागों की तरफ से SIR प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग समय पर फॉर्म भरकर अपनी सूचनाओं को अपडेट करा सकें। लोगों को SIR के उद्देश्य, उसके महत्व और उससे होने वाले बदलावों के बारे में भी समझाया जा रहा है। ................ ये खबर भी पढ़ें... SIR ड्यूटी में लगे टीचर ने जहर खाकर जान दी, यूपी में मरने से पहले पत्नी से बोला- SDM-BDO परेशान कर रहे थे यूपी के गोंडा में मतदाता पुनरीक्षण कार्य (SIR) में लगे टीचर BLO ने जहर खाकर जान दे दी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे जहर खाने के बाद विपिन यादव को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। फिर वहां से लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया गया। वहां उनकी मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:11 am

बलौदाबाजार में लिंग आधारित हिंसा जागरूकता कार्यक्रम:महिलाओं-बच्चों पर होने वाली हिंसा, कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई

बलौदाबाजार जिले में कलेक्टर दीपक सोनी और जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) द्वारा एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 25 नवंबर को ग्राम पंचायत पहंदा में हुआ। जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों और हितों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इसमें बाल विवाह की रोकथाम, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक शिकायत प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई कार्यक्रम में सोशल मीडिया पोस्ट और इन्फोग्राफिक्स के माध्यम से पॉक्सो एक्ट और कई विभागीय योजनाओं की भी जानकारी साझा की गई। इनमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन 181, सखी वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पालना और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 शामिल हैं। इसके अलावा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 और घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 जैसे महत्वपूर्ण कानूनों के बारे में भी बताया गया। महिलाओं-बच्चों से जुड़ी हिंसा की जानकारी दी गई जिला महिला संरक्षण अधिकारी मंजू तिवारी और जिला मिशन समन्वयक प्रीति नवरत्न ने महिलाओं-बच्चों पर होने वाली कई प्रकार की हिंसा, जैसे शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आर्थिक और लैंगिक हिंसा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ऐसे मामलों में मिलने वाले कानूनी अधिकारों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्राम पहंदा के सरपंच बुधेश कोसले, सचिव ए.एस. लहरे, पर्यवेक्षक गिरिजा वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:11 am

धूलकोट चौराहे पर दरबार प्राण प्रतिष्ठा समारोह:तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद 56 भोग धराया, महाआरती के बाद भजन संध्या में देर रात तक झूमे भक्त

उदयपुर में धूलकोट चौराहे पर महावीर हनुमान मंदिर में राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा हुई। तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद मंगलवार को महाआरती और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। वही इस मौके पर भगवान राम, लक्ष्मण और सीता माता के साथ ही हनुमान जी को 56 भोग धराया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीश वर्मा ने बताया​ कि 23 नवंबर को हेमाद्रि श्रवण, दशविद स्नान, स्थापित देव पूजन मंडप प्रवेश एवं ग्रह शांति की परंपरा हुई। इसके बाद 24 नवंबर कलश यात्रा और मूर्ति भ्रमण के बाद विशेष पूजा हुई। ट्रस्ट के महासचिव सीपी बंसल ने बताया कि कलश यात्रा और मूर्ति भ्रमण के बाद मंगलवार को शुभ मुहूर्त में मूर्ति संस्कार और प्राण प्रतिष्ठा हुई। वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद और घंटियों की ताल के बीच राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमानजी की प्रतिमाएं विधिवत विराजमान की गईं। इसके बाद 56 भोग अर्पित किया गया और महाआरती हुई। इसके बाद भजन संध्या-महाप्रसादी का आयोजन हुआ। देर रात चली भजना संध्या में श्रीराम, हनुमानजी, सांवलिया सेठ और बाबा खाटूश्याम के भजनों पर की प्रस्तुतियां हुई। जिस पर भजन झूूमते दिखे। भजन संध्या ने आयोजन को चरम पर पहुंचा दिया। लोग ने ताल, थाप और झूमते कदमों के साथ भक्ति रस में डूबे रहे। कई परिवार देर रात तक रुके रहे।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:11 am

नूंह में दो पक्षों में झगड़ा:घर में घुसकर लाठी–डंडों व लोहे की रॉड से मारपीट,एक का हाथ टूटा

हरियाणा के नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र के गांव मांडीखेड़ा में रंजिश के चलते एक परिवार पर दबंगों द्वारा घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। इस मारपीट के दौरान एक युवक का हाथ टूट गया। पीड़ित ने नगीना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित मौसम पुत्र सगरूदीन, जो सिविल अस्पताल के सामने सीएससी सेंटर चलाते हैं। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पर कॉल की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पहले बाइक चोरी कर चुके है आरोपी मौसम ने बताया कि 12 सितंबर 2025 को उनके घर के सामने खड़ी उनकी बाइक को साहिद पुत्र खुर्शीद और वकील पुत्र हसन ने चोरी कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने नगीना थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई। पुलिस ने बाइक बरामद कर उन्हें सौंप दिया। इसी रंजिश के चलते आरोपी पक्ष पहले भी कई बार हमला करने की कोशिश कर चुका है। सामाजिक स्तर पर समझौता होने के बावजूद आरोपी बाज नहीं आए। लोहे की रॉड से किया हमला पीड़ित के अनुसार स्कूल के बच्चों के छोटे विवाद का बहाना बनाकर आरोपी पक्ष ने बीते दिन बड़ा हमला कर दिया। नामजद आरोपियों में आसिफ पुत्र जमील, नफीस पुत्र जमील, साकिर पुत्र जमील, अरशद पुत्र यूसुफ, अल्ताफ पुत्र यूसुफ, शकील पुत्र शहाबुद्दीन समेत कई महिलाएं, परिवार के अन्य सदस्य तथा रिश्तेदार अबरार व अनवर निवासी जलालपुर शामिल हैं। आरोप है कि सभी आरोपी लाठी–डंडे, पत्थर और लोहे की रॉड लेकर घर में घुसे और ताबड़तोड़ मारपीट की। इस दौरान शकील, अरसद और आसिफ ने लोहे की रॉड से खाना कर रहे पीड़ित के मामा सब्बीर पुत्र गफ्फार पर वार किए, जिससे उनका हाथ टूट गया। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:10 am

बारात में आतिशबाजी से युवक घायल:हाथ व शरीर झुलसा, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र स्थित भटोरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह घटना तब हुई जब श्रावस्ती जनपद के गिलौला इलाके से आई बारात रात में जनवासे से वधू पक्ष के घर जा रही थी। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की जा रही थी। तभी एक आतिशबाजी का गोला बारात में शामिल गिलौला थाना क्षेत्र के रामपुर पेड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय युवक फिरोज के पास गिरकर फट गया। गोले के फटने से फिरोज का हाथ और शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गए। बारात में मौजूद लोग उसे तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार, युवक की हालत अब स्थिर है। घायल युवक फिरोज ने बताया कि आतिशबाजी का एक गोला अचानक उसके पास आकर फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:09 am

बांदा में बस-बाइक टक्कर, दो युवकों की मौत:एक गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर; पुलिस जांच में जुटी

बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक निजी बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बांदा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान सुरेंद्र उर्फ सोनी (20) पुत्र देवराज गुप्ता और निखिल (20) पुत्र मूलचंद के रूप में हुई है। ये दोनों कमासिन थाना क्षेत्र के छिलोलर गांव के निवासी थे। गंभीर रूप से घायल शुभम (20) पुत्र रवि करण नामदेव को जिला अस्पताल बांदा भेजा गया है। यह हादसा बेर्राव गांव स्थित पंडित दीनानाथ महाविद्यालय के पास हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। पुलिस बस चालक और वाहन के बारे में जानकारी जुटाते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:08 am

बदायूं में बीजेपी नेता से तमंचा दिखाकर मांगी रंगदारी:धमकी देते हुए बोले- व्यापार बंद कर देंगे, जान से मार देंगे

बदायूं के तहसील मुख्यालय बिसौली में बीजेपी लॊबी बेहद कमजोर नजर आ रही है। यही वजह है कि भाजपा नेताओं को धमकाया जा रहा है, उन्हें असलहे दिखाए जा रहे हैं। यहां तक कि जिंदा रहने के एवज में उनसे रकम भी वसूलने की कोशिश (रंगदारी) की जा रही है। ऐसा एकाध बार नहीं बल्कि कई महीनों से ऐसा चल रहा है। यह दर्द खुद बीजेपी नेताओं ने पुलिस के सामने लिखित में रखा तो पुलिस ने दो मुकदमे एक ही व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कर लिए हैं। बिसौली निवासी पूर्व सभासद व व्यापारी मोहित गुप्ता उर्फ मोनू महाजन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाजयुमो पूर्व नगराध्यक्ष अमित पंडित का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने और व्यापार बंद कराने की धमकी दी जा रही है। 14 नवंबर की रात वह चंदौसी जा रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी उनकी कार के आगे गाड़ी लगाकर रुक गया और एक लाख रुपए की मांग की। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले 6 जुलाई 2025 को रोडवेज के पास उन पर फायर झोंका गया था। जिसमें वे बाल-बाल बचे। अक्टूबर 2024 में उन पर हमला भी हुआ था जिसकी रिपोर्ट दर्ज है। जबकि 24 नवंबर को वह अपने घर पर थे, तभी अमित पंडित मोटरसाइकिल से आया, गालियां दीं और तमंचा दिखाकर धमकाते हुए भाग गया। घटना सीसीटीवी में कैद होने का दावा किया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया। अन्य नेता भी खौफजदा एक अन्य तहरीर में भाजपा मंडलाध्यक्ष मनोज गुप्ता और नगर महामंत्री राजकुमार मौर्य ने आरोप लगाया कि अमित पंडित ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उनके तथा भाजपा के नाम से अभद्र पोस्ट डालकर बदनाम किया है। जब इसे लेकर आपत्ति जताई गई तो आरोपी ने गालियां देते हुए तमंचा दिखाया और 20 हजार रुपये महीनादारी मांगने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। यह केस भी पुलिस ने दर्ज कर लिया है। कुल मिलाकर बीजेपी नेता यहां सहमे नजर आ रहे हैं।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:07 am

मऊ में नकाबपोश हमलावरों ने व्यक्ति को पीटा, VIDEO:चार युवकों ने साइकिल सवार लाठी-डंडों से मारा, घटना सीसीटीवी में कैद

मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर नकाबपोश बाइक सवारों ने हमला किया। यह घटना डाड़ा स्थित चंद्रा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में चार बाइक सवार युवक मुंह पर नकाब लगाकर आते दिख रहे हैं। उन्होंने एक साइकिल सवार व्यक्ति पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया। हमले में घायल व्यक्ति की पहचान अलीनगर निवासी महेश चौहान के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बदमाशों द्वारा महेश चौहान की बेरहमी से पिटाई का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर अपडेट की जा रही...

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:04 am

गोड्डा में सड़क हादसा; 1 की मौत, दूसरा घायल:मोबाइल निकालते समय बाइक हुई अनियंत्रित, सड़क किनारे पलटी

गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 23 वर्षीय संदीप माल की मौत हो गई। यह घटना ललमटिया–बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर पहाड़पुर के पास हुई। तालझारी निवासी संदीप माल अपनी बाइक से ललमटिया से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहाड़पुर मोड़ के पास पॉकेट से मोबाइल निकालते समय उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार के कारण सड़क किनारे गिर गई। हादसे में संदीप और उनके साथ मौजूद एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ललमटिया पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर सब-इंस्पेक्टर प्रभास दास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को महागामा रेफरल अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने संदीप माल को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि संदीप को सिर और छाती पर गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। बाइक तेज थी, युवक नशे में था ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बाइक तेज रफ्तार में थी और चालक नशे में भी था। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को यही जानकारी दी कि मोबाइल निकालने के प्रयास में बाइक असंतुलित हुई। पुलिस ने संदीप के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में शोक का माहौल है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:03 am

मोबाइल पर ज्यादा-बात करने से टोका, नाबालिग ने लगाई फांसी:दो दिन इलाज के बाद दम तोड़ा,बड़गांव थाना क्षेत्र की घटना

उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में माता-पिता द्वारा मोबाइल पर बातचीत कम करने की बात कहने पर एक नाबालिग लड़की ने सुसाइड कर ​लिया। अचेत अवस्था में परिजन उसे एमबी हॉस्पिटल लेकर गए। जहां दो दिन इलाज के बाद भी बच्ची को होश नहीं आया और सोमवार रात 2 बजे उसने दम तोड़ दिया। मोबाइल पर ज्यादा बात करते देख उसकी मां ने उसे टोका था। जिसके बाद नाबालिग ने ये कदम उठा लिया। टोकने पर कमरे में गई और गेट बंदकर लगा दी फांसीएएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि बड़गांव के वेलागढ़ निवासी लक्ष्मी गमेती(15) 23 नवंबर की रात को घर पर थी। उसके माता-पिता बाहर आंगन में खाना खा रहे थे। लक्ष्मी मोबाइल पर बात कर रही थी। माता-पिता ने फोन पर कम बात करने के लिए कहा तो लक्ष्मी गुस्सा होकर कमरे में चली गई और गेट बंद कर दिया। कुछ देर बाद माता-पिता अंदर गए और दरवाजा खटखटाया। बेटी ने जबाव नहीं दिया। पिता ने रोशनदान से झांका तो लक्ष्मी फांसी का फंदा लगा रही थी। माता-पिता ने उसे समझाइश कर रुकने को कहा लेकिन वह नहीं मानी। पिता ने खिड़की तोड़ी और अंदर गए। तब तक बेटी फांसी लगा चुकी थी। लक्ष्मी को अचेत हालत में एमबी हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन बच्ची वापस होश में नहीं आ सकी और उसने दम तोड़ दिया।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:02 am

दुर्ग में साइबर ठगी के 16 आरोपी पकड़ाए:म्यूल बैंक खातों में मिले फ्रॉड के लाखों रुपए; भारत सरकार के पोर्टल से खुलासा

दुर्ग जिले में साइबर धोखाधड़ी से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) के समन्वय पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर की गई। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। पोर्टल पर आए अलर्ट में संकेत मिला था कि कर्नाटक बैंक, मोहन नगर शाखा के 22 बैंक खातों में लगभग 11 लाख रुपए साइबर ठगी से हासिल राशि के रूप में जमा किए गए हैं। जांच में सामने आया कि यह रकम अलग-अलग ऑनलाइन साइबर अपराधों के माध्यम से पीड़ितों से ठगी कर इन खातों में ट्रांसफर की गई थी। खाताधारकों और परिचालकों के इस धनराशि का उपयोग व्यय, निकासी और आगे संवर्धन के लिए किया था। समन्वय पोर्टल से मिले डेटा के आधार पर पुलिस ने इन खातों को चिन्हित किया और खाताधारकों की पहचान शुरू की। अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर किया गिरफ्तार जांच में ठगी के पैसे का सीधा उपयोग पाए जाने पर मोहन नगर थाने में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मोहन नगर थाना प्रभारी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी विश्लेषण, बैंक खाते की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, मोबाइल नंबरों की जांच और साइबर सेल की सहायता से आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि कई आरोपी कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते साइबर ठगों को उपलब्ध कराते थे, जिन्हें म्यूल अकाउंट कहा जाता है। इन खातों के माध्यम से देशभर में की जा रही साइबर ठगी की रकम को घुमाया और निकाला जाता था। ये हैं गिरफ्तार आरोपियों के नाम 1. कलविंदर सिंह (44) बाबादीप सिंह नगर, वैशाली नगर दुर्ग2. चौहान जीवन (32) हाउसिंग बोर्ड, कोहका3. निधि बघेल (22) सारथी मोहल्ला, दुर्ग4. लालकृष्ण साहू (23) आजाद चौक, रामनगर5. राहुल यादव (30) राजीव नगर, सुपेला6. पंकज चौबे (31) सेक्टर 01, भिलाई7. अंकुर सोनी (20) जोन 01, खुर्सीपार8. पायल सोनी (22) जोन 01, खुर्सीपार9. राज सिंह (27) सेक्टर 11, खुर्सीपार10. राहुल कुमार जयसेल (36) बापू नगर, खुर्सीपार11. उज्ज्वल सिंह (26) सेक्टर 11, जोन 0112. पंकज टंडन (21) कुंदरा पारा, पद्मनाभपुर13. हेमंत दलाई (20) केम्प 01, शांति पारा14. रामअवतार यदु (26) कंडरापारा, दुर्ग15. मुकुंद सेन (58) स्टेशन मरोदा, नेवई16. राम दुबे (22) कंडरापारा, दुर्ग

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:02 am

भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी ही कर रहे अपनी जांच:संतकबीरनगर के मेंहदावल विकासखंड में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप

संतकबीरनगर का मेंहदावल विकासखंड एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गया है। यहां सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता ने जांच की मांग की है। हालांकि, जांच प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि जिन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उन्हीं को जांच के लिए भेजा जा रहा है। विकासखंड के इमलीडीहा गांव निवासी जीवधर यादव ने उपायुक्त मनरेगा को शिकायत पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान जनित्रा पत्नी बैजनाथ ने सरकारी धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, एक परिवार में एक ही जॉब कार्ड होना चाहिए, लेकिन प्रधान ने अपने ही परिवार के 20 सदस्यों के फर्जी जॉब कार्ड बनवाकर बिना काम कराए सरकारी धन का गबन किया है। जीवधार यादव ने अपनी शिकायत में बताया है कि प्रधान के ससुर रामरूप, जिनकी उम्र 70 वर्ष है, उन्हें मनरेगा के तहत मिस्त्री और मजदूर दोनों के रूप में भुगतान किया गया है। इसके अतिरिक्त, अमृत सरोवर योजना के नाम पर भी काफी धनराशि निकाली गई है, लेकिन मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि ग्राम पंचायत में चंद्रशेखर, सूरसागर तिवारी, छोटकू, रामानुज और ज्ञान दास के खेतों में व्यक्तिगत पोखरी की खुदाई कागजों में दर्शाई गई है। हालांकि, धरातल पर इन पोखरों का कोई काम नहीं हुआ है और इसके लिए भी पैसे का भुगतान कर लिया गया है। इन गंभीर आरोपों के बावजूद, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायतकर्ता ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। वही इस आरोपों में ब्लॉक के अधिकारी भी शामिल है। लेकिन मौके पर जांच करने खंड विकास अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत संजय कुमार गए थे। अब यह दोनों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है तो यह दोनों से क्यों जांच कराई जा रही है। बीडीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायती पत्र पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जांच करने गए थे, जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:00 am

कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने माफी मांगकर पीछा छुड़वाया:हिसार में मंच संचालन को लेकर दोनों भिड़ गए थे, कार्रवाई होने का डर था

हरियाणा के हिसार में मंच संचालन को लेकर भिड़े ग्रामीण और शहरी जिलाध्यक्षों ने माफी मांगकर अपना पीछा छुड़वाया है। दोनों पर अनुशासन समिति की ओर से कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। दोनों जिलाध्यक्षों को हरियाणा कांग्रेस अनुशासन समिति की ओर से नोटिस भेजकर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया था। मगर दोनों नेताओं ने समय रहते नोटिस के जवाब देकर माफी मांग ली है। अनुशासन समिति के चेयरमैन धर्मपाल मलिक का कहना है कि दोनों जिलाध्यक्षों के माफी मांगने के बाद यह मामला यही खत्म हो गया है दोनों नेताओं ने भविष्य में ऐसा ना होने की बात दोहराई है। दोनों नेताओं को कहा गया है कि पार्टी हित में अनुशासन बनाए रखना है। बता दें कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हिसार में हुए प्रदर्शन के दौरान मंच संचालन को लेकर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया और शहरी जिलाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग में गहमागहमी हो गई थी। इस दौरान मंच पर प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह और सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा मौजूद रहे थे। मंच संचालन को लेकर हुआ था विवादबता दें हिसार में 18 नवंबर को वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन से पहले कांग्रेस के शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्ष आपस में भिड़ गए थे। कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा के सामने यह पूरा विवाद हुआ था। मंच संचालन शहरी जिला अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग करना चाहते थे, लेकिन ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने उन्हें रोकते हुए कहा कि मैंने ऊपर से परमिशन ले रखी है। बजरंग गर्ग ने माइक अपनी तरफ करने की कोशिश की, लेकिन बृजलाल ने इसे अपनी तरफ कर दिया। मंच पर ही दोनों नेता आपस में भिड़ते दिखे, तभी हांसी से कांग्रेस उम्मीदवार रहे राहुल मक्कड़ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया था। ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहबलपुरिया रणदीप सुरजेवाला के समर्थक तो वहीं गर्ग हुड्‌डा गुट के समर्थक माने जाते हैं। अंबाला कैंट में जारी किया था नोटिसदरअसल, 22 नवंबर को अंबाला कैंट के कांग्रेस भवन में समिति ने 4 शिकायतें सुनी थी, जबकि 3 मामलों पर खुद ही संज्ञान लिया था। इन शिकायतों में हिसार के दोनों जिलाध्यक्षों से जुड़ा मामला भी सामने आया था। इस पर 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था कि मंच पर ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई। मगर जिलाध्यक्षों ने 3 दिन के अंदर ही अनुशासन समिति को अपना जवाब देकर माफी मांग ली थी। वहीं समिति की बैठक में यह भी फैसला लिया कि पार्टी या किसी वरिष्ठ नेता के खिलाफ मीडिया, सोशल मीडिया या सार्वजनिक मंचों पर बयानबाजी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले नेताओं से पहले लिखित स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। फिर पुख्ता सबूतों के आधार पर ही सजा दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:00 am

पुलिस गश्त खत्म होते ही सक्रिय हो रहे चोर,:अलसुबह दुकानों को बना रहे निशाना, लगातार बढ़ रही है वारदात, चौकी से 200 मीटर दूर दुकान से नकदी व सामान चोरी

शहर में चोरी की वारदातों का समय अब बदल चुका है। चोरों ने नया पैटर्न अपना लिया है—पुलिस की रात्रि गश्त खत्म होते ही अलसुबह का समय उनके लिए वारदात करने का सुरक्षित मौका बन गया है। मंडावा मोड़ के पास 99 मार्केट स्थित एक गिफ्ट आइटम की दुकान में बुधवार अल सुबह चोरी की वारदात हुई। खास बात यह है कि यह दुकान मंडावा मोड़ पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक हाथ में लोहे की रॉड लेकर सुबह 5:32 बजे दुकान की ओर आता हुआ स्पष्ट नजर आ रहा है। युवक रॉड की मदद से दुकान के शटर का ताला तोड़ता है और अंदर घुस जाता है। करीब 24 मिनट तक वह अंदर सामान खंगालता रहा। दुकान के गल्ले में रखे 22 हजार रुपये नकद और गिफ्ट आइटम समेत कई वस्तुएं लेकर सुबह 5:56 बजे वह मंडावा मोड़ सर्किल की ओर निकल गया। पूरी वारदात पड़ोसी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब सुबह सवा नौ बजे दुकान संचालक बाबूलाल वर्मा दुकान पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा देखा। गल्ले में रखे नकद रुपये गायब थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की। पिछले एक महीने में हुए चोरी के मामलों की सीसीटीवी फुटेज इसका साफ संकेत दे रही है कि चोर सुबह साढ़े चार बजे से छह बजे के बीच सक्रिय होते हैं और कुछ ही मिनटों में दुकानें साफ कर भाग निकलते हैं। बुधवार अलसुबह हुई चोरी की वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी के समय में नया पैटर्न—गश्त खत्म होते ही चोर सक्रिय हाल के चोरी के मामलों की फुटेज चौंकाने वाली है। शहर में रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक पुलिस की नियमित गश्त चलती है। जैसे ही यह गश्त खत्म होती है, चोरों का आतंक शुरू हो जाता है। सर्दियों में सुबह तक धुंध और ठंड के कारण सड़कों पर आवाजाही कम होती है, जिससे चोरों को वारदात को अंजाम देने का पूरा मौका मिल जाता है। 22 नवंबर को रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोर रात 2:20 बजे से 4:45 बजे तक गली में घूमते नजर आ रहे थे। फिर वे 4:38 बजे दुकान का शटर उखाड़कर अंदर घुसे और 4:39 बजे ही पूरी वारदात को निपटाकर फरार हो गए। यह पूरी घटना महज एक मिनट के भीतर हुई। तीन घटनाएं एक ही इलाके में—फिर भी चोर पकड़ से बाहर मंडावा मोड़ इलाके में हाल ही में लगातार तीसरी बार चोरी की कोशिश या घटना सामने आई है। बुधवार अल सुबह: 99 मार्केट की दुकान में 22 हजार रुपये की चोरी। 6 नवंबर: सालासर मोबाइल वर्ल्ड पॉइंट में अलसुबह लोहे की रॉड से ताला तोड़ने का प्रयास। दुकान का सेंट्रल लॉक होने के कारण चोर नाकाम हुए। 6 नवंबर: इसी इलाके में एक मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर नकदी चोरी की गई। इसका भी फुटेज सामने आया, लेकिन पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी। इन सभी घटनाओं से साफ है कि चोर शहर के इस क्षेत्र को लगातार निशाना बना रहे हैं। पुलिस की चौकी पास होने के बावजूद चोरों का बेखौफ घूमना और दुकानें तोड़ना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न उठाता है। पुलिस के लिए चुनौती—फुटेज में चेहरे साफ, लेकिन पहचान मुश्किल सीसीटीवी फुटेज में चोरों की गतिविधियां स्पष्ट दिख रही हैं, लेकिन चेहरे ढंके होने या कैमरे के एंगल के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। वारदातों के तड़के होने के कारण आसपास कोई गवाह भी नहीं मिलता, जिससे जांच और कठिन हो जाती है। व्यापारियों में बढ़ी दहशत—सुबह का समय बना खौफ का कारण व्यापारी अब सुबह दुकान खोलने जाते समय सशंकित रहते हैं। कई दुकानदारों का कहना है कि चोरी की घटनाएं जिस तेजी से बढ़ रही हैं, उससे उनका व्यवसाय असुरक्षित महसूस होने लगा है। खासकर उन दुकानों को ज्यादा खतरा है जो मुख्य सड़कों पर हैं और जहां सुबह तक आवाजाही कम रहती है। व्यापारियों ने मांग की है कि पुलिस सुबह 4 बजे के बाद भी गश्त बढ़ाए और संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाइल पेट्रोलिंग तैनात की जाए। साथ ही रात के समय दुकानों के सामने लाइटिंग की व्यवस्था बढ़ाई जाए।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 10:00 am

गोंडा SP ने 35 पुलिसकर्मियों का किया तबादला:13 उपनिरीक्षक, 22 आरक्षी शामिल,दो चौकी प्रभारी हटे

गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से देर रात बड़े पैमाने पर 35 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इनमें 13 उपनिरीक्षक और 22 मुख्य आरक्षी व आरक्षी शामिल हैं। सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तत्काल अपने नए तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई के तहत, उपनिरीक्षक राजेश कनौजिया को चौकी प्रभारी कस्बा करनैलगंज के पद से हटाकर थाना धानेपुर भेजा गया है। इसी प्रकार, उपनिरीक्षक पिंटू कुमार यादव को चौकी प्रभारी कस्बा मनकापुर से हटाकर थाना कोतवाली नगर स्थानांतरित किया गया है। उपनिरीक्षक शिवनाथ गुप्ता को थाना खोडारे से चौकी प्रभारी कस्बा करनैलगंज नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रशांत कुमार को थाना धानेपुर से चौकी प्रभारी कस्बा मनकापुर की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य उपनिरीक्षकों में धर्मराज शर्मा को थाना इटियाथोक से थाना तरबगंज, खुश मोहम्मद को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कौड़िया से थाना मनकापुर, सुनील कुमार को थाना करनैलगंज से कोतवाली नगर भेजा गया है। प्रवीण पुंज को थाना धानेपुर, सैयद कमाल अहमद को थाना कोतवाली देहात, राम दरशा को अंगुष्ठ छाप, रामचंद्र सिंह यादव को थाना नवाबगंज, विजय प्रकाश दीक्षित को थाना छपिया और नंदकिशोर सिंह को भी थाना छपिया स्थानांतरित किया गया है। मुख्य आरक्षियों में शैलेंद्र कुमार का थाना कर्नलगंज, ऋषिकेश यादव का थाना खरगूपुर, उपेंद्र राय का थाना वजीरगंज, विनय प्रकाश का थाना कोतवाली देहात, योगेश पासवान का थाना खोडारे, पूनम देवी पाल का न्यायालय सुरक्षा, अशोक कुमार कुशवाहा का एमएसी सेल और जितेंद्र यादव का थाना कोतवाली नगर तबादला किया गया है। इसके अतिरिक्त, मुख्य आरक्षी जयप्रकाश चौधरी को थाना मनकापुर, विजय शंकर सिंह को थाना कोतवाली नगर, दूधनाथ यादव को थाना कोतवाली देहात, जनार्दन यादव को थाना इटियाथोक, हेमंत कुमार पाठक को थाना कोतवाली नगर, प्रमोद कुमार को थाना मनकापुर, मोहम्मद जीशान को डब्ल्यूसीएसओ कार्यालय भेजा गया है। रविंद्र कुमार गौड़ को थाना कोतवाली नगर, दुर्गेश कुमार को थाना कोतवाली नगर, जयप्रकाश सिंह को न्यायालय सम्मन सेल, विवेक सिंह पटेल को थाना कर्नलगंज, धनंजय सिंह को थाना खरगूपुर, महेंद्र प्रसाद को थाना कर्नलगंज और दीमांसा पटेल को अंगुष्ठ छाप में स्थानांतरित किया गया है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:59 am

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई:दो युवकों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, कार का अगला हिस्सा हुआ चकनाचूर

मुजफ्फरनगर के शामली-हरिद्वार मार्ग पर मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना छपार क्षेत्र के बसेड़ा-बरला रोड पर हरिद्वार से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पीपल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और इंजन बाहर निकल आया। कार में तीन युवक सवार थे। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल यूपी डायल-112 और थाना छपार पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान वंश कश्यप (लगभग 25 वर्ष) पुत्र खड़क सिंह और राहुल कश्यप (लगभग 23 वर्ष) पुत्र रमेश चंद कश्यप के रूप में हुई है। ये दोनों हरिद्वार (उत्तराखंड) के दौलतपुर, थाना बहादराबाद के निवासी थे। कार चला रहा गौरव कश्यप पुत्र देवदास, निवासी रामनगर कॉलोनी, हरिद्वार गंभीर रूप से घायल है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बसेड़ा से बरला की ओर तेज गति से जा रही थी। अंधेरा और सड़क पर कुछ दूरी पर गड्ढे होने के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे पेड़ से जा टकराई। थाना छपार प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल गौरव कश्यप का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों और घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और वे हरिद्वार से मुजफ्फरनगर पहुंच रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:57 am

सलूंबर में देर रात ऑटो पार्ट्स दुकान में आग:घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

सलूंबर थाना क्षेत्र में होटल ढोला मारू के समीप स्थित कांतिलाल मीणा की ऑटो पार्ट्स की दुकान में देर रात आग लग गई। दुकान से धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही सलूंबर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। सलूंबर पुलिस और स्थानीय लोगों की घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग बुझने के बाद दुकान में हुए नुकसान का अभी तक आधिकारिक आकलन नहीं हो पाया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि नुकसान की सही जानकारी रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:56 am

दबाव में AU के चीफ प्रॉक्टर ने इस्तीफा दिया:छात्रों के निलंबन वापसी से नाराज़ थे चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह, कुलपति को भेजा लेटर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन के बाद प्रशासन बैकफुट पर आया तो इसका असर भी दिखा। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। प्रो. राकेश सिंह निलंबन वापसी के फैसले से नाराज़ थे। वह नहीं चाहते थे कि जिन छात्रों पर कार्रवाई हुई है, उसे वापस लिया जाए। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबन निरस्त कर दिया। इसके बाद प्रो. सिंह ने कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव को व्यक्तिगत तौर पर इस्तीफा भेज दिया। हालांकि आधिकारिक रूप से वे बुधवार को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। वहीं, प्रो केएन उत्तम को कार्यवाहक चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है। दरअसील, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के आंदोलन के करीब 35 घंटे बाद उनकी जीत हुई। निलंबित छात्रों का निलंबन वापस करने की घोषणा की गई। इसके बाद छात्रों ने कैंपस में विजय जुलूस निकाला। मंगलवार को ही 5-6 छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा। रात करीब 9 बजे एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आशीष कुमार खरे, DSW प्रो. एनके शुक्ला व एसीपी मौके पर छात्रों के बीच पहुंचे थे। निलंबित छात्र संजय, निधि, सौम्या व चंद्रप्रकाश के निलंबन वापस लिए जाने का आश्वासन दिया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो जया कपूर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के निलंबन वापस लेने की मांग को मान लिया और अन्य सभी मांगों पर छात्र हित में विचार करने और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया गया है। दिशा छात्र संगठन, आइसा, सपा छात्र सभा व अन्य संगठनों की अगुवाई में चल रहे इस आंदोलन में तेजी तब आ गई था जब देर रात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहुंच थे। उन्होंने छात्रों की आवाज को सदन में उठाने का भरोसा भी दिलाया था। जानिए, क्या है पूरा मामला फैज अहमद फैज की स्मृति दिवस पर दिशा छात्र संगठन के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय कैंपस में एक कविता पाठ आयोजित कराना चाहते थे। इसकी अनुमति के लिए वह विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर आफिस में गए थे। वहीं पर कुछ विवाद हुआ था। छात्रों ने आरोप लगाया कि वहां पर चीफ प्राॅक्टर प्रो. राकेश सिंह और सहायक चीफ प्रॉक्टर अतुल नारायण सिंह ने उनके साथ बदमीजी की और गाली-गलौज किया। बोले, छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट ने कहा चीफ प्रॉक्टर का इस्तीफा देना विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्र-छात्राओं की जीत है। प्रो राकेश सिंह का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले छात्र अभिषेक गुप्ता को प्रॉक्टोरियल बोर्ड में बुला करके मारा पीटा गया। इस गंभीर प्रकरण को लेकर संसदीय सद्भावना समिति की सिफारिश से राकेश सिंह समेत सभी प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर के खिलाफ एसआईटी टीम भी गठित की गई है। उसके बाद वैभव सोनकर के साथ भी ऐसा किया गया। ऐसे प्रोफेसर को न ही शिक्षक की उपाधि दी जा सकती है न हीं प्रशासनिक पद पर रहने का अधिकार है। इसके बाद तीन छात्र निधि, सौम्या और संजय का निलंबन किया गया। बस इसी बात को लेकर आंदोलन चल रहा है। 24 नवंबर सोमवार से ही छात्रों ने विश्व विद्यालय परसिर में धरना-प्रर्दशन शुरू कर दिया था। विश्व विद्यालय प्रशासन ने आंदोलन को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन स्थल पर पानी भी छोड़ा गया। आंदोलित छात्रों की मांग थी कि निलंबित छात्रों का निलंबन वापस लिया जाए और चीफ प्राॅक्टर को हटाया जाए। --------------------- यह खबर भी पढ़िए... छात्रों से ADM बोले.. अफसर नहीं भाई बनकर आया हूं:इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों का आंदोलन खत्म कराने में ADM सिटी सत्यम मिश्रा का बड़ा रोल इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लगातार दिन रात 35 घंटे तक चले आंदोलन को महज 5 मिनट में खत्म करा दिया गया। इसके पीछे प्रयागराज के एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा का बड़ा रोल रहा। भूख हड़ताल पर बैठे छात्र आक्रोशित थे लेकिन मंगलवार की रात करीब 9 बजे एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा उनके बीच पहुंचे। पहले तो छात्र चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह को बुलाने की बात पर अड़े रहे।पूरी खबर पढ़िए

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:56 am

कुरुक्षेत्र IGM में श्रीराम कथा का आज से शुभारंभ:श्रीराम भद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, ठाकुर संजीव शास्त्री करेंगे कथा, CM होंगे शामिल

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (IGM) में आज बुधवार को श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा। वृंदावन के ठाकुर संजीव कृष्ण शास्त्री कथा का वाचन करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य यजमान के रूप में इसमें भाग लेंगे और कथा की शुरुआत करेंगे। पहले यह कथा प्रसिद्ध आचार्य श्रीराम भद्राचार्य द्वारा सुनाई जानी थी। वे पहली बार हरियाणा में कथा करने आ रहे थे, लेकिन अचानक तबीयत खराब हो गई, इसलिए वे इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे। अब ठाकुर संजीव कृष्ण शास्त्री को आमंत्रित किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे सीएम सैनी कथा के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा पवेलियन का अवलोकन करेंगे। इसके बाद, वे पुरुषोत्तम बाग में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। यह प्रदर्शनी राज्य की भाषाई विविधता और मीडिया संबंधी गतिविधियों पर केंद्रित होगी। कंवर ग्रेवाल का प्रोग्राम पोस्टपोन बीती रात सूफी गायक कंवर ग्रेवाल का प्रोग्राम पोस्टपोन हो गया। PM नरेंद्र मोदी के ब्रह्मसरोवर पर संध्याकालीन आरती में हिस्सा लेने की वजह से प्रोग्राम को स्थगित कर दिया। अब यह प्रोग्राम बाद में आयोजित होगा। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हो सकी।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:55 am

देवरिया में मिलावटी पनीर, खोया, दूध फैक्ट्री पर छापा:ऊसरा इंडस्ट्रियल एरिया से 900 किलो पनीर, 10 हजार लीटर दूध, रसायन जब्त

देवरिया जिले के ऊसरा बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। मेसर्स राधिका जी मिल्क प्रोडक्ट एंड आइस फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त की गई। इस कार्रवाई से मिलावटखोरी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। फैक्ट्री से 900 किलोग्राम मिलावटी पनीर, 90 किलोग्राम खोया, 10 हजार लीटर मिश्रित दूध, 2000 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर, 400 किलोग्राम हाइड्रोजन पराक्साइड, रिफाइंड पामोलिन ऑयल और सेफोलाइट बरामद किया गया। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर सुरौली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त खाद्य, कुशीनगर प्रदीप कुमार राय ने किया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवरिया राजीव मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुशीनगर योगेश कुमार राय, तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम यादव, धनश्याम वर्मा, राजू पाल, विजय कुमार और कन्हैया लाल शामिल थे। जांच में सामने आया कि कारखाने का संचालन मथुरा निवासी विजय कुमार सिंह कर रहा था, जो 15 मजदूरों की मदद से रोजाना बड़ी मात्रा में पनीर और खोया तैयार करवा रहा था। प्रतिष्ठान का लाइसेंस मथुरा के राया निवासी दरब सिंह के नाम पर है। देखें 7 तस्वीरें... फैक्ट्री परिसर में खड़े एक टैंकर (नंबर HP-38/H3628) में मौजूद 10 हजार लीटर मिश्रित दूध अलीगढ़ से लाया जा रहा था। इतनी दूर से दूध मंगवाना आर्थिक रूप से अव्यवहारिक माना जाता है, जिससे इसमें मिलावट का संदेह गहराता है। निरीक्षण के दौरान विजय कुमार ने स्वीकार किया कि दूध में स्किम्ड मिल्क पाउडर, रिफाइंड पामोलिन ऑयल, हाइड्रोजन पराक्साइड और सेफोलाइट मिलाकर पनीर और खोया तैयार किया जाता था। ये सभी रसायन मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हैं और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत इनका उपयोग प्रतिबंधित है। टीम ने मौके से पनीर, खोया, मिश्रित दूध, स्किम्ड मिल्क पाउडर, रिफाइंड पामोलिन और हाइड्रोजन पराक्साइड सहित कुल 7 नमूने जांच के लिए संग्रहित किए हैं।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:55 am

बहादुरगढ़ में फ्लाईओवर पर चार वाहन भिड़े:स्कोडा कार की अचानक लगाई ब्रेक, एक कार पलटी, महिला समेत 3 घायल, टायर उड़कर फ्लाईओवर से नीचे गिरा, कई बाल-बाल बचे

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ बाईपास पर एचएल सिटी के सामने मंगलवार सुबह करीब 9 बजे झज्जर रोड फ्लाईओवर पर अचानक ब्रेक लगने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में रोहतक के गांव किलोई निवासी नवीन, एक महिला व बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक स्कोडा कार द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे आ रही तीन गाड़ियां आपस में जोरदार टकरा गईं। हादसे में सोनेट कार (HR12AU 1406) डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जबकि पिकअप DL1LAH 2832 व स्विफ्ट डिजायर HR12AW 9119 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि एक गाड़ी का टायर निकलकर फ्लाईओवर के डिवाइडरों के गैप से नीचे सड़क पर जा गिरा। जहां वह नीचे लगे रोड फ्लावर के पास आकर रुका। उसी स्थान पर खड़े जूस और मूंगफली बेचने वाले लोग अचानक गिरे टायर से बाल-बाल बच गए। हादसे ने नीचे मौजूद लोगों में भी दहशत फैला दी। तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीरहादसे में रोहतक के गांव किलोई निवासी नवीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके एक पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। इसके अलावा एक महिला और एक बच्चा भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे से फ्लाईओवर पर लगा जामहादसे के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया। पुलिस के अनुसार हादसा अत्यधिक रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने के कारण हुआ। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:54 am

सांदीपनि स्कूल में छात्रों ने किया चक्काजाम, प्राचार्य को हटाया:अनावश्यक प्रताड़ना का आरोप; मंडला में नए प्रभारी को कार्यभार सौंपा

मंडला जिले के निवास स्थित सांदीपनि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को छात्रों के चक्काजाम के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है। प्रभारी प्राचार्य वेद प्रकाश अवधिया को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह मॉडल हाई स्कूल नारायणगंज के प्राचार्य रामकुमार भांडे को नया प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है। स्कूल में लगभग 900 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। मंगलवार सुबह करीब 100 विद्यार्थियों ने प्राचार्य पर अनावश्यक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए निवास-मंडला मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया। छात्रों ने तख्तियां लेकर प्राचार्य को हटाने की मांग की और लगभग चार घंटे तक नारेबाजी की। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही। छात्र स्कूल के सामने धरने पर बैठे छात्र पहले पेट्रोल पंप के पास जमा हुए, फिर स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल, तहसीलदार संदीप नागोसे, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े, सहायक संचालक माखन सिंह सेंद्राम और बीईओ सुनील दुबे मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत की, उनकी लिखित शिकायत ली और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद विद्यार्थियों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। अनुशासनहीनता के आरोप में चार छात्रों को सस्पेंड किया था बताया गया है कि कुछ दिन पहले कुछ छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर प्राचार्य की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाकर प्रसारित की थीं। इसके बाद अनुशासनहीनता के आरोप में चार छात्रों को निलंबित किया गया था। छात्रों का आरोप है कि इस कार्रवाई के बाद प्राचार्य की ओर से अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। कुछ छात्रों ने यह भी शिकायत की कि उन्हें अर्धवार्षिक परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। मंगलवार शाम जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में शिकायतों की प्रारंभिक जांच के आधार पर प्रभारी प्राचार्य वेद प्रकाश अवधिया को पद से हटाने की पुष्टि की गई है। नए प्रभारी प्राचार्य रामकुमार भांडे को स्कूल का संपूर्ण प्रशासनिक और वित्तीय प्रभार अगले आदेश तक सौंप दिया गया है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:53 am

हाथरस में पुलिस सुरक्षा में बारात चढ़ी, VIDEO:दबंगों द्वारा बारात रोकने धमकी, पुलिस और भीम आर्मी के पदाधिकारी पहुंचे

हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के नगला रामबल गांव में पुलिस सुरक्षा के बीच एक बारात की चढ़त हुई और वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। दरअसल, गांव में एक दलित परिवार की बेटी की शादी थी। बारात आने पर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के दबंग किस्म के लोग बारात की चढ़त नहीं होने दे रहे हैं। बताया गया कि पहले भी इन दबंगों ने दलितों की बारात नहीं चढ़ने दी थी। इस सूचना पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र गौतम, अजय कुमार, तिलक सिंह निगम, राशिद मलिक और सचिन गौतम सहित कई सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली सासनी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस टीम का दिया धन्यवाद सूचना मिलते ही कोतवाली सासनी इंस्पेक्टर अवधेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में बारात की चढ़त हुई और सभी वैवाहिक रस्में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गईं। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:53 am

मऊ में जमीनी विवाद पर युवक पर हमला:दर्जनों लोगों ने रॉड-चेन से पीटा, सिर में गंभीर चोट

मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवां गांव में एक युवक पर जमीनी विवाद को लेकर हमला किया गया। ये पूरा मामला मंगलवार देर शाम का है आरोप है कि गांव के ही 10 लोगों ने रॉड और चेन से हमला कर युवक सूरज पासवान को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे सीएचसी परदहां में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल सूरज पासवान के पिता मुनीब पासवान ने बताया कि उनका बेटा मऊ से अपनी गाड़ी लेने के लिए चट्टी पर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे 10 हमलावरों ने रॉड और चेन से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में सूरज पासवान के सिर में गंभीर चोट आई है। मुनीब पासवान के अनुसार, मुद्रिका के बेटे योगेश पासवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बना लिया है और वे उन्हें लगातार धमकाते रहते हैं। मुनीब पासवान ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सीएचसी परदहां के डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि 23 वर्षीय सूरज पासवान के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज मऊ सदर अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने बताया कि जांच के बाद ही आगे के इलाज की दिशा तय की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:50 am

फसलों पर जमी ओस की बूंदें:बर्फीली हवाओं के कारण बढ़ी ठंड, प्रदेश में सीकर का सबसे कम तापमान

उत्तरी भारत की बर्फीली हवाओं का असर राजस्थान में बढ़ गया है। आज सीकर जिले में‌ प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। गुरुवार और शुक्रवार को भी सीकर में तेज सर्दी बनी रहेगी। आज सुबह सीकर में सीजन का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज दर्ज किया गया। तेज सर्दी की वजह से आम जनजीवन प्रभावित है। स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी से बचाव के उपाय करने की अपील की है। सीकर में पिछले 2 दिन से न्यूनतम पारा 4 डिग्री से नीचे है। सर्दी बढ़ने के साथ ही रात में ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। सीकर के फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया था। सीकर में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आज सुबह इस सीजन में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। शीतलहर से राहत की संभावना कमवेदर एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेखावाटी एरिया में उत्तरी बर्फीली हवाएं सक्रिय रहने के कारण तापमान में गिरावट दौर जा रहेगा। तेज सर्दी फिलहाल बनी रहेगी। अगले 72 घंटे शीतलहर से राहत मिलने की संभावना कम है। रविवार के बाद कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है, इसके बाद मौसम में फिर बदलाव होगा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले एक सप्ताह से प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में दर्ज किया जा रहा है। सीकर समेत आसपास के क्षेत्र में अगले 3 दिन तक सर्दी‌ से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। रविवार से न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन रात में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। उत्तरी हवाओं का असर और आसमान साफ होने के कारण तेज सर्दी का ये असर फिलहाल बना रहेगा।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:50 am

पानीपत में सूने घर का ताला तोड़कर चोरी:38 हजार रुपये और LCD टीवी समेत ज्वेलरी चोरी

पानीपत के रामनगर बबैल रोड के पास एक परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में उत्तर प्रदेश के लोनी जिले में गए थे। रात में सूना घर देख चोरों ने घर को निशाना बनाया और घर का ताला तोड़कर नकदी सहित सामान चोरी करके ले गए। सुबह जब परिवार शादी से वापस लौटा तो घर का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। रामनगर बबैल रोड निवासी राजकुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ लोनी में एक शादी में शामिल होने गए थे। परिवार सुबह घर लौटा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। ताले टूटे देखकर राजकुमार को चोरी की आशंका हुई। जब उन्होंने घर में जाकर देखा तो अलमारी में रखे 38 हजार रुपये की नकदी और LCD टीवी और सोने की ज्वेलरी गायब मिली। इसके बाद परिवार के लोगों ने अन्य कमरों में जाकर देखा तो वहां भी सामान बिखरा पड़ा था। राजकुमार ने बताया कि चोरी का पता चलते ही उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और खुद भी खोजबीन की, लेकिन किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलने पर थाना किला पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की। पुलिस ने घर के सभी रास्तों को देखकर चोर किस रास्ते से घर में आए और कहा से वापस गए। इसकी जांच में जुट गई है। आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस देखेगी। जिससे चोरों का कुछ पता लग सके। किला थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि घर में चोरी हुई है। इसमें केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:49 am

मऊ में पूर्व प्रधान प्रत्याशी पर हमला, VIDEO:नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडो से पीटा, घटना CCTV में कैद

मऊ में पूर्व प्रधान प्रत्याशी पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया है। नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। यह घटना कोपागंज थाना क्षेत्र के डांडा स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे की है। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी महेश चौहान पुत्र दलसिंगार चौहान प्रतिदिन की तरह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। वे चंद्रा पेट्रोल पंप पर कैलाश यादव के साथ खड़े थे, तभी 4 से 5 बाइकों पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने उनको अचानक पीटना शुरू कर दिया। हमले में महेश चौहान को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:48 am

नशीली दवांए बेचने वाली दो फर्मों पर FIR:अवैध रूप से करोड़ों की नशीली दवाओं को मुंबई से लेकर वेस्ट बंगाल तक बेचा

कानपुर की कलक्टरगंज थाने की पुलिस ने अवैध रूप से नशीली दवाएं बेचने वाली दो फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों ही फर्में भले ही कानपुर के पते पर रजिस्टर्ड थीं, लेकिन यहां पर कोई भी माल तैयार नहीं किया जा रहा था। फर्जी तरीके से माल की खरीद-फरोख्त दिखाकर दूसरी कंपनियों से दवा बनवाकर कानपुर ही नहीं यूपी के कई जिलों और आसपास राज्यों में भी इन दवाओं की सप्लाई की जा रही थी। जांच-पड़ताल में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद ड्रग विभाग ने एक्शन लिया है। कानपुर से लेकर दिल्ली और वेस्ट बंगाल में खपाई करोड़ की नशीली दवाएं कलक्टरगंज थाने में मेडिसिना हेल्थकेयर के संचालक अनमोल गुप्ता और शिवम अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोपरगंज स्थित फर्म के गोदाम से भारी मात्रा में कानपुर के साथ ही यूपी के कई जिलों और आसपास के कई राज्यों में इन दवाओं की अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी। 28 जून को सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर कानपुर देहात के औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने छापेमारी की तो यह खुलासा हुआ था। यहां पर भारी मात्रा में कोडीन, ट्रॉमाडोल, अल्प्राजोलम जैसी दवाओं की खरीद और बिक्री की गई थी। जांच के दौरान बिलों में झोल मिला और 19 में से तो सात बिलों का सत्यापन ही नहीं हो सका। फर्म ने यहां से दवाएं जबलपुर, मध्यप्रदेश, झारखंड, साउथ ईस्ट दिल्ली, भोपाल, वाराणसी, पश्चिम बंगाल, बिहार में बेचने की जानकारी मिली है। मामले में फर्म का रजिस्ट्रेशन पहले ही रद्द कर दिया गया था। 11 नवंबर को आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई का आदेश दिया और अब मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है। रोक के बाद भी करोड़ों की नशीली दवाएं बेची, फर्जी बिल मिले वहीं, दूसरी एफआईआर मेसर्स मसाइको एजेंसी कोपरगंज की मालिक उरई पटेल नगर निवासी अभिषेक शर्मा और मंजू शर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में हुई है। इनका गोदाम जूही कला में है। ड्रग विभाग की छापेमारी में दोनों मालिक गायब थे। एकाउंटेंट जितेंद्र कुमार मौके पर मिला था। उससे तीन सालों के क्रय विक्रय का विवरण मांगा गया तो वह दिखा नहीं सके। फर्म ने भारी मात्रा में कोडीन युक्त औषधि को खरीदा गया। जिसकी बिक्री दूर दराज के जनपदों व प्रदेश के बाहर किया गया। बिक्री के आधार पर 83 फर्मो को सवाल जवाब के लिए पत्र भेजे गए। इनमे 28 फर्मो ने जवाब दिया। 24 फर्मो ने मसाइको एजेंसी से कोडीन युक्त कफ सिरप क्रय किए जाने की पुष्टि की। 59 फर्मो ने कोई उत्तर नहीं दिया। रोक के बावजूद नशे में उपयोग होने वाले कोडीन मिली दवाओं को बड़े पैमाने पर बेचा गया। 1.28 करोड़ रुपये की कोडीन युक्त दवाओं की बिक्री को दिखाया गया। इसके साथ ही फर्जी खरीद-फरोख्त और बिल का मामला भी सामने आया है। यह कंपनी सिर्फ नाम मात्र की रंजिस्टर्ड थी। दूसरी जगह से दवाएं बनवाकर पूरे देश में सप्लाई की जा रही थी। छापेमारी के दौरान कंपनी में कुछ भी नहीं मिला। यहां तक की कंप्यूटर भी नहीं चल रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि दोनों कंपनियों ने बड़े पैमाने पर नशीले कोडीन युक्त सिरप समेत दवाओं की बिक्री यूपी के बाहर राज्यों तक की है। खरीद बिक्री का ब्योरा पूरी तरह से नहीं दिया गया। रोक के बावजूद नशे में उपयोग होने वाली दवाएं बेची गई। दोनों फर्म के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। क्रास चेक करने पर की गई बिक्री जानकारी 71 फर्मो ने नहीं दी है। दिखावे के लिए गोदाम व दुकान खोले हुए थे।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:48 am

चंबल नहर में मिला लापता ट्रैक्टर चालक का शव:श्योपुर में बेकाबू होकर नहर में गिरा था; 5 दिन से SDRF टीम कर रही थी तलाश

श्योपुर की चंबल नहर में बीते पांच दिनों से लापता चल रहे ट्रैक्टर चालक बादल का शव बुधवार सुबह बरामद कर लिया गया। घटना 22 नवंबर को आसीदा के पास हुई थी, जब एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर नहर में गिर गया था। ट्रैक्टर में सवार दो व्यक्तियों में से एक तैरकर बाहर आ गया था, लेकिन चालक बादल तेज बहाव में बहकर लापता हो गया था। घटना के बाद से ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDERF), पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीमें लगातार बादल की तलाश में जुटी हुई थीं। आज चंबल नहर में तैरता दिखा शव बुधवार सुबह चंबल नहर में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। डायल-112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को रस्से की सहायता से बाहर निकाला। शिनाख्त के बाद मृतक की पहचान श्योपुर निवासी बादल के रूप में हुई। सूचना मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनमें शोक व्याप्त हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि युवक तेज बहाव में बहकर काफी दूर चला गया था, जिसके कारण उसे ढूंढने में समय लगा। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:47 am

हरियाणा में बिजली कर्मचारियों का राज्यस्तरीय आंदोलन:सोनीपत से पंचकूला के लिए रवाना हुए कर्मी; बिजली संशोधन बिल-2025 का विरोध

हरियाणा में बिजली कर्मचारियों की लंबित मांगों और केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बिजली संशोधन बिल के विरोध में सोनीपत जिले के गोहाना से कर्मचारी पंचकूला के लिए रवाना हुए हैं। इसी कड़ी में पंचकूला में 26 नवंबर को राज्यभर के बिजली कर्मचारी एकजुट होकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य सुरेश यादव ने बताया कि 26 नवंबर को एसीएस पावर, पंचकुला कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार से बार-बार मांग रखने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। कर्मियों को पक्का करने और भत्तों की मांग सुरेश यादव ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, जोखिम भत्ता 7 हजार प्रति माह लागू करने, पुरानी पेंशन बहाली और एक्स ग्रेशिया पॉलिसी लागू करने की मांग लंबे समय से लंबित है। कर्मचारियों का कहना है कि इन मांगों पर ठोस कदम उठाए बिना सरकार उनके साथ न्याय नहीं कर रही। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लेकर रोष यूनियन ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द करने और निगमों में खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती करने की भी मांग उठाई है। कर्मचारियों का कहना है कि खाली पदों के कारण कार्य का दबाव बढ़ रहा है और यह व्यवस्था बिजली सेवाओं को प्रभावित कर रही है। बिजली संशोधन बिल 2025 का विरोध यादव ने बताया कि केंद्र सरकार संसद में बिजली संशोधन बिल 2025 पेश कर चुकी है, जिसके बाद विरोध तेज हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा और इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसे कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ बताया है। संसद पर देशभर के कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन उन्होंने जानकारी दी कि बिजली संशोधन बिल के विरोध में देशभर के बिजली कर्मचारी संयुक्त किसान मोर्चा और इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में 30 जनवरी को संसद पर विशाल प्रदर्शन करेंगे। यूनियन नेताओं का कहना है कि सरकार ने यदि बिल वापस नहीं लिया, तो आंदोलन और तेज होगा।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:45 am

मैनपुरी में संजना की मौत: पति 48 घंटे में गिरफ्तार:सामूहिक विवाह में हुई थी शादी, 20 दिन के बच्चे की मां ने दी जान

मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा किया है। गांव चांदपुर की संजना (पत्नी दीपक) की फांसी लगाकर मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में उसके पति दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका संजना की शादी वर्ष 2024 में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी। वह 20 दिन के एक शिशु की मां थी। घटना 23 नवंबर 2025 को हुई थी, जिसकी सूचना अस्पताल के मेमो के जरिए थाने को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही पति दीपक कुमार दहेज को लेकर संजना को प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। इन आरोपों के आधार पर थाना कुरावली में मुकदमा दर्ज किया गया। मैनपुरी पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच तेज करने के निर्देश दिए। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी कुरावली की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने लगातार तलाश अभियान चलाया और 25 नवंबर को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर मुख्य आरोपी दीपक कुमार (पुत्र दोजीराम) को ग्राम भानपुरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 508/2025 में बीएनएस की धारा 80(2), 85, 86 और दहेज प्रताड़ना अधिनियम की धारा 3/4 के तहत कार्रवाई की जा रही थी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह और कांस्टेबल विनीत भाटी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस का कहना है कि त्वरित खुलासा टीम की सक्रियता और सतर्क निगरानी का परिणाम है। मामले से जुड़े सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच जारी है, ताकि संजना की मौत के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:42 am

रांची में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका वन-डे मैच:पहले दिन बिके लगभग 9 हजार टिकट, आज भी खरीदने का मौका, विराट कोहली पहुंचे

भारत- दक्षिण अफ्रीका वन-डे मैच के टिकट के लिए मंगलवार से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू हुई। पहले दिन हाथों में टिकट लिए कुछ लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी तो वहीं कइयों के चेहरे मुरझाए हुए भी दिखे। वैसे खेलप्रेमी जिन्हें काउंटर से टिकट नहीं मिली वे आज भी टिकट खरीद सकते हैं। लंबी कतार और 15 घंटे के इंतजार के साथ पहले दिन लगभग 9 हजार टिकट बेचे गए। आज भी 9000 टिकट बेचे जाएंगे। मैच को लेकर जिस तरह का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है, उसका लाभ टी-शर्ट और टोपी बेचने वाले भी उठा रहे हैं। कोलकाता से भारतीय टीम की जर्सी लेकर आए दुकानदार भी मंगलवार की सुबह से ही जेएससीए स्टेडियम के बाहर जमे हुए हैं। 250-300 रुपए में जर्सी मिल रहा है। टिकट लेने के बाद क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम की जर्सी व टोपी खरीदते नजर आए। टोपी की कीमत 200 रुपए है। युवाओं में इसका क्रेज दिखा। मजदूरी करने वाली महिलाएं भी टिकट खरीद रही टिकट काउंटर पर आलम ऐसा है कि जो महिलाएं हर दिन मजदूरी करती हैं, वह भी लाइन में लग कर टिकट खरीद रही हैं। मंगलवार को ऐसा नजारा साफ दिखा। 5-10 महिलाओं का अलग-अलग समूह लाइन में दिनभर खड़ा रहा। इस दौरान बाइक व स्कूटी से आकर कई युवक उन महिलाओं से बातचीत करते रहे। बाइक व स्कूटी सवार युवक कभी पानी की बोतल तो कभी खाने का सामान उनको लाकर दे रहे थे। जब टिकट लेने के लिए पहुंची कुछ महिलाओं से इस बाबत पूछा गया तो वे पहले अपना चेहरा छुपाने लगीं। हालांकि कुछ देर बाद बातचीत करते हुए कहा कि मैच में धौनी को देखना है। जब अन्य खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो हंसते हुए चेहरा घुमा लिया। उन महिलाओं को यह भी जानकारी नहीं थी कि भारत के साथ दूसरी कौन सी टीम मैच खेलने पहुंच रही है। आज भी पहुंचेंगे दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा मंगलवार को ही रांची पहुंच चुके हैं। टीम के 3 अन्य खिलाड़ी आज रांची पहुचेंगे। इनमें रोहित शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं। विराट कोहली रांची पहुंच गए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका टीम से क्विंटन डी. कॉक, प्रीनेलन सुब्रायन और नैड्रे बर्गर समेत 5 खिलाड़ी पहुंचेंगे।------------------------------------------------------------इसे भी पढ़ें....रांची के JSCA स्टेडियम में उमड़ी भीड़:रात 2 बजे से टिकट के लिए लगी लाइन, महिलाओं के लिए अलग काउंटर, पुलिस मुस्तैद धुर्वा के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री आज से शुरू हो गई। टिकट के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी रात के 2 बजे से ही लाइन में लग गए थे। सुबह के 9 बजे काउंटर खुलने से पहले एक किमी से अधिक लंबी लाइन हो चुकी थी। काउंटर खुलते ही लोगों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिली। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:41 am

कौशांबी में मेटा अलर्ट से बची युवक की जान:नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का वीडियो किया था अपलोड

कौशांबी में एक युवक की जान मेटा कंपनी के अलर्ट और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच गई। युवक ने इंस्टाग्राम पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का वीडियो अपलोड किया था, जिसके बाद मेटा ने पुलिस को सूचना दी। यह घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोलूआ गांव की है। संदीप कुमार नामक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां खाते हुए एक वीडियो साझा किया था। मेटा कंपनी से अलर्ट मिलने के बाद, लखनऊ पुलिस मुख्यालय ने वीडियो, युवक का मोबाइल नंबर और लोकेशन कौशांबी की सोशल मीडिया सेल को भेजी। पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदीप के घर पहुंचकर उसकी जान बचाई। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी है और मीटर रीडिंग का काम करता है। पिछले कई दिनों से काम बंद होने के कारण उसने यह कदम उठाने का फैसला किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और उसके परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने संदीप को भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत दी और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की परिजनों और स्थानीय लोगों ने सराहना की।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:41 am

पानीपत के एनसी कॉलेज में MBBS छात्रों का ओरिएंटेशन डे:डीएसपी राजवीर यादव ने अनुशासन पर दिया जोर, शपथ दिलाई

पानीपत जिले के इसराना क्षेत्र में एनसी मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों का ओरिएंटेशन डे मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों को शपथ दिलाई गई और पानीपत के डीएसपी राजवीर सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाइस चेयरमैन विजय गुप्ता ने की। संस्थाओं के पदाधिकारी किए सम्मानित इस दौरान कर्नल रामकुमार, डॉ. विजय दहिया, प्रिंसिपल मेजर जनरल डॉ. पीके सिंह, पानीपत जन सेवा दल से चमन गुलाटी और संस्थान के टेक्नीशियन जोगिंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। डीएसपी राजवीर सिंह यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने से ही सफलता मिलती है। उन्होंने एमबीबीएस छात्रों के लिए पढ़ाई के दौरान उपस्थिति के महत्व पर जोर दिया। 75% हाजिरी कमजोर मानी जाती है- DSP डीएसपी ने बताया कि 75% हाजिरी कमजोर मानी जाती है, जबकि 95 से 100% उपस्थिति एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के लिए आदर्श है। डीएसपी यादव ने कहा कि डॉक्टर बनने के लिए निरंतर प्रयास करना एक आदत होनी चाहिए। उन्होंने पढ़ाई के दो प्रकार बताए: केवल पास होने के लिए पढ़ना और 100% उपस्थिति के साथ गहन अध्ययन करना। बच्चों की प्रगति पर ध्यान दें पेरेंट्स वाइस चेयरमैन डॉ. विजय गुप्ता ने पेरेंट्स से आग्रह किया कि वे समय-समय पर अपने बच्चों की प्रगति पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन रिपोर्ट कार्ड भेजता है, लेकिन कुछ छात्र इसे अभिभावकों तक पहुंचने में बाधा डालते हैं। इसलिए, अभिभावकों को हर एक-दो महीने में कॉलेज आकर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड जांचना चाहिए। इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्रों की कोट सेरेमनी और ओथ सेरेमनी (शपथ ग्रहण समारोह) भी आयोजित की गई।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:40 am

शहडोल के बनास नदी तट पर पहुंचे विदेशी मेहमान कॉर्मोरेंट:कारी-गोरी घाट पर चक्रवाक; सुबह से पक्षियों को देखने लगता है जमघट

शहडोल के ब्यौहारी विकासखंड में स्थित बनास नदी इन दिनों प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार है। हर साल की तरह इस बार भी उत्तरी गोलार्ध और मध्य एशिया से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर इन विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है। नदी के शांत तट अब इनके कलरव से जीवंत हो उठे हैं, जिन्हें देखने के लिए स्थानीय लोग और प्रकृति प्रेमी लगातार पहुंच रहे हैं। पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार, इस वर्ष जिन प्रजातियों की सबसे अधिक मौजूदगी दिखाई दे रही है, उनमें कॉर्मोरेंट और चक्रवाक (ब्राह्मणी बत्तख) प्रमुख हैं। चक्रवाक का उल्लेख भारतीय साहित्य और संस्कृति में लंबे समय से मिलता है। महाकवि कालिदास ने अपनी कृतियों में इसके प्रेम और वियोग का वर्णन किया है, वहीं आदि शंकराचार्य के नर्मदा अष्टक में भी इसका स्मरण मिलता है। बनास नदी के अलग-अलग हिस्सों में दिख रहे कॉर्मोरेंट बनास नदी के अलग-अलग हिस्सों में ये पक्षी देखे जा रहे हैं, लेकिन कारी-गोरी घाट और हथवार गांव के आसपास इनकी संख्या सबसे अधिक है। कैंप बनास के पर्यावरणविद् रामकेश पटेल ने बताया कि इन पक्षियों के आने से पूरा वातावरण मनमोहक हो गया है। पर्यावरणविदों के अनुसार, इन पक्षियों का प्रवास अक्टूबर-नवंबर में शुरू होकर मार्च-अप्रैल तक चलता है। ये पक्षी मध्य एशिया की कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बनास नदी को अपना सुरक्षित अस्थायी घर बना लेते हैं। स्थानीय पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की है कि इन प्रवासी पक्षियों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाए। उन्होंने कहा कि इनके प्राकृतिक आवास को संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, ताकि हर साल ये विदेशी मेहमान लौटकर आते रहें।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:38 am

सिरसा के विवादित बाबा बोले-गलती हुई तो माफ करना, VIDEO:हांडीखेड़ा में दरबार नहीं लगाने दे रहे ग्रामीण, अनुयायियों को वापस भेज रहे

हरियाणा से सिरसा जिले के हांडी खेड़ा के विवादित बाबा संजय भगत राजस्थान में जाने और वहां से वापस आने के बाद भी परेशानी कम नहीं हो रही। हांडी खेड़ा में ग्रामीण न दरबार लगने दे रहे और अनुयायियों को नहीं आने दे रहे। घर बैठे संजय भगत ने एक और वीडियो जारी किया है। जिसमें संजय का कहना है कि अगर किसी भाई-बहन को, बड़े को या भाई को कोई भी मेरी बात का बुरा लगा हो या मेरे से कोई गलती हुई हो, जिस पर मुझे माफी मांगना चाहिए। उस बात पर मैं हाथ जोड़कर माफी मांगू हूं। मैं घमंडी हूं, जो रावण का भी नहीं रहा वीडियो में संजय ने कहा कि कोई मेरे से ऐसी गलती होई होवे, जो क्या पता मैं घमंडी हो सकूं। बाकी मुझे नहीं लगता कि मैं घमंडी हूं, क्योंकि घमंड तो राजा रावण का भी नहीं रहा। इस पर संजय की जुबान फिसल गई और घमंड तो राजा रावण के बजाय राम का कह दिया था। संजय ने कहा कि घमंडी जो है, वो माफी कोनी मांग सके। अगर मेरे से कोई गलती ऐसी हुई होवे कि दिल पर ठेस पहुंची है। ऐसा अपराध होया है कि किसी बड़े का, भाई-बहन का, गुरु का दिल दुखा हो, तो उन सारा तै माफी मांगना चाहूं। मुझे बेटा-भाई समझ के माफ करियो मेरे भाई या मित्रों से कोई भी ऐसी गलती होवे, क्योंकि समय का कोई पता नहीं होवे कि कितना समय तक जीवन है। उस खातिर मैं ऐसा चाहूं कि मेरे से जीवन में ऐसी कोई गलती ना होवे कि मेरी गलती के कारण किसी का मन दुख होवे या परेशान होवे या किसी को दिक्कत होवे। आप मुझे कह सकते हैं तो मुझे माफ करियो, छोटा बच्चा या भाई समझ के, आपको बेटा समझ कै। ग्रामीणों से बातचीत का साधा संपर्क संजय भगत राजस्थान से आने के बाद अपने घर पर ही रहता है और घर के अंदर बने मंदिर में ही झाड़ा लगाते हैं। इन दिनों झाड़ा लगवाने आने वाले अनुयायियों की संख्या भी कम हो गई है। मंगलवार को भी दो तीन अनुयायी आए थे, उनको वापस भेज दिया था। ऐसे में संजय ने ग्रामीणों से बातचीत के लिए संपर्क साधा है, जो उसका खुलकर विरोध कर रहे हैं। उन ग्रामीणों का मानना है कि ये बाबा बनकर पाखंडवाद फैला रहा है। ग्रामीणों ने पाखंडवाद का किया विरोध ग्रामीणों के अनुसार, संजय भगत शुरू से ही झाड़े नहीं लगाता था। पहले संजय खेतीबाड़ी-मजदूरी करता था। कभी किरयाने की दुकान खोल ली, तो कभी कबाड़ी का काम करने लगा। कभी हेयर ड्रेसर बन गया, तो कभी फिर दुकानदार। जब इन कामों में कामयाबी नहीं मिली, तो सब कुछ छोड़कर गांव से कुछ समय के लिए बाहर चला गया। बर्फ पर बैठकर खुद को बताया बर्फानी जब संजय गांव में वापस लौटा, तो कहने लगा कि उसने गुरु से नाम लिया है और झाड़ा लगाता है। इस बीच भूमि में दफन होकर तपस्या शुरू कर दी, तो कभी बर्फ पर बैठकर भक्ति करते हुए खुद को बर्फानी बाबा बताने लगे। इसके लिए सोशल मीडिया वालों से वीडियो बनवाने शुरू कर दिए और वायरल होने पर चर्चित हो गया। पहले घर पर मंदिर बनाया, जहां झाड़े लगाने लगा। यह बातें संजय भगत ने दैनिक भास्कर एप से इंटरव्यू में भी कबूली थी। तीन कनाल भूमि में बनाया था दरबार वहां अनुयायियों की भीड़ हाेने लगी, तो गांव के बाहर तीन कनाल भूमि लेकर दरबार बना लिया। करीब ढाई माह पहले दरबार में झाड़ा लगाने आई एक महिला का उपचार करते समय उसके छाती पर हाथ लगाते स्तन छूते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से ग्रामीणों का विरोध बढ गया। ग्रामीणों ने अनुयायियों के गांव में आने से रोक लगा दी और दरबार बंद करवा दिया। राजस्थान में भी ग्रामीणों ने नहीं बैठने दिया संजय भगत करीब 15 से 20 दिन पहले हांडी खेड़ी से रातों-रात दरबार का सामान उठाकर राजस्थान के बीकानेर जिले के असरासर गांव में ले गया। वहां भी इसी तरह भक्ति और वीडियो बनवाने शुरू कर दिए। इसका असरासर के ग्रामीणों में विरोध हो गया और पुलिस को शिकायत दी। इस पर राजस्थान पुलिस ने ऐसे वीडियो बनाने व झाड़े लगाने पर रोक लगा दी। वहां से करीब पांच से छह दिन पहले संजय भगत राजस्थान से वापस हांडी खेड़ा गांव में आ गया।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:38 am

उद्यमियों की आपसी खींचतान से संकट में पाली की इंडस्ट्री:ट्रीटमेंट प्लांट 6 के बाद अब प्लांट 4 पर भी फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी लेना किया बंद, रोजाना हो रहा 25 करोड़ का प्रोडक्शन प्रभावित

उद्यमियों की आपसी खींचतान के चलते पाली की कपड़ा इंडस्ट्रीज इन दिनों संकट में है। करोड़ों रुपए बकाया होने के चलते ट्रीटमेंट प्लांट 6 पर 10 नंवबर से कम्पनी से फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी लेना बंद कर रखा है और अब 25 नंवबर की दोपहर से ट्रीटमेंट प्लांट 4 का संचालन करने वाली कम्पनी ने भी फैक्ट्रियों से निकलने वाला अनट्रीट पानी लेना बंद कर दिया है। ऐसे में रोजाना 20-25 करोड़ रुपए का प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है। इसके चलते उद्यमी परेशान है और वे जिला कलेक्टर से हस्तक्षेप कर प्लांट शुरू करवाने का निवेदन कर रहे है ताकि कुछ समाधान निकल सके। बता कि पाली में करीब 700 फैक्ट्रियां है। जिनमें से 583 फैक्ट्रियां रेड कैटेगरी की है जो रंगीन पानी छोड़ती है। उद्यमियों की आपसी खींचतान से सीईटीपी फाउंडेशन हुआ निष्क्रिय बता दे कि सीईटीपी फाउंडेशन के पदाधिकारियों में आपसी खींचतान चल रही है। इसके चलते फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, सचिव एसपी चौपड़ा और कोषाध्यक्ष प्रवीण कोठारी ने गत दिनों अपने पद से इस्तीफे दे दिए थे। उसके बाद से सीईटीपी की कमान किसी ने नहीं संभाली है। ऐसी स्थिति में प्लांट चार और छह बंद होने से उद्यमियों को अपनी फैक्ट्रियां बंद करनी पड़ी। जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई उद्यमियों ने तो मैसेज चला रखे है जिसमें जिला कलेक्टर से हस्तक्षेप कर मामले का निपटारा करने का निवेदन किया गया है ताकि फिर से प्लांट संचालित हो और फैक्ट्रियां शुरू हो सके। 11 करोड़ बकाया इसलिए पानी लेना किया बंदट्रीटमेंट प्लांट संख्या 6 का संचालन करने वाली स्वराष्ट्र कम्पनी के मैनेजर मुर्गेश तनराजन ने बताया कि उनके प्लांट पर मंडिया रोड और इंडस्ट्रीज फेज एक-दो का अनट्रीट पानी आता है। प्लांट की क्षमता 12 एमएलडी है और अनट्रीट पानी करीब 7 एमएलडी आता था। सीईटीपी में प्रोजेक्ट का 8 करोड़ रुपए और ऑपरेशन एंड मेनटेनेंस का 3 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है। इसके चलते प्लांट संचालित में परेशानी आ रही थी। इसलिए 10 नवंबर से फैक्ट्रियों का अनट्रीट पानी लेना बंद कर रखा है। 25 नंवबर की दोपहर से प्लांट 4 में भी फैक्ट्रियों का अनट्रीट पानी लेना किया बंद ट्रीटमेंट प्लांट संख्या चार का संचालन करने वाली त्रिवेणी कम्पनी के प्लांट मैनेजर प्रबल सिंह ने बताया कि सीईटीपी में प्रोजेक्ट के 31 करोड़ रुपए और प्लांट ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के साढ़े 5 करोड़ रुपए बकाया है। इसके चलते 25 नवंबर की दोपहर से फैक्ट्रियों का अनट्रीट पानी लेना बंद कर रखा है। प्लांट की क्षमता 12 एमएलडी है और करीब 5 एमएलडी पानी पूनायता औद्योगिक क्षेत्र की इकाईयो का अनट्रीट पानी प्लांट पर आता था। 100 करोड़ की लागत से बना था प्लांट 6 बता दे कि उद्यमियों ने सरकार के सहयोग से 100 करोड़ की लागत से पूनायता औद्योगिक क्षेत्र में ट्रीटमेंट प्लांट छह का निर्माण करवाया था। और ट्रीटमेंट प्लांट 4 का निर्माण 54 करोड़ की लागत से निर्माण करवाया था। दोनों प्लांट की क्षमता 12-12 एमएलडी है। उद्यमियों से लेते है 2900 रुपए प्रति केएलडी पानी ट्रीट के बता दे कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले रासायनिक पानी को ट्रीट करने के लिए उद्यमियों से पहले 2100 रुपए प्रति केएलडी चार्ज लिया जाता था जिसे बढ़ाकर अब 2900 रुपए प्रति केएलडी सीईटीपी फाउंडेशन को दे रहे है। उसके बाद भी प्लांट संचालित करने वाली कम्पनियों को फाउंडेशन की ओर से बकाया करोड़ों रुपए का भुगतान नहीं करना कई तरह के सवाल खड़े करता है। नदी-नालों में बहता मिला रंगीन पानीपाली शहर के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र में नदी में और एक नाले में रंगीन पानी बहता नजर आया। जो साफ इशारा कर रहा था कि कुछ उद्यमी अभी भी चोरी छीपे फैक्ट्रियों का संचालन कर रंगीन पानी नदी-नालों में छोड़ रहे है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:33 am

मैलानी एक्सप्रेस का रूट बदला, अब नहीं आएगी लखनऊ जंक्शन:28 नवंबर से नई व्यवस्था लागू, डालीबाग में होगा इंजन रिवर्सल

लखनऊ से सीतापुर और तराई क्षेत्र में आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। गोरखपुर-पीलीभीत मैलानी एक्सप्रेस (15009/15010) अब लखनऊ जंक्शन तक नहीं आएगी। रेलवे ने इस ट्रेन को 28 नवंबर से इज्जतनगर (बरेली) तक बढ़ा दिया है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रेन का संचालन सीतापुर रूट होकर ही जारी रहेगा, लेकिन इसका अंतिम ठिकाना अब इज्जतनगर होगा। ब्रॉड गेज होने के बाद मंडी कनेक्टिविटी टूटी थी रेलवे ट्रैक अपग्रेड हुआ। यानी मीटर गेज ( दो पटरियों के बीच की दूरी 1 मीटर) से ब्रॉड गेज (दो पटरियों के बीच की दूरी ​​1 मीटर 1.676 मीटर) बन गया। इसके बाद भी यह रूट सीधे बरेली की थोक मंडी से नहीं जुड़ पा रहा था। इससे किराया और यात्रा दोनों बढ़ गए थे। खासकर मैलानी, लखीमपुर और सीतापुर क्षेत्र के हजारों लोग बरेली आने-जाने में परेशान रहते थे। रेलवे ने अब इस मांग पर कार्रवाई करते हुए ट्रेन को इज्जतनगर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। डालीबाग में होगा इंजन रिवर्सल, लखनऊ जंक्शन का लिंक खत्म इस बदलाव के बाद मैलानी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन पर नहीं पहुंचेगी। ट्रेन का इंजन रिवर्सल अब लखनऊ के डालीबाग यार्ड में ही किया जाएगा। इसके बाद ट्रेन सीधे भोजीपुरा होकर इज्जतनगर पहुंचेगी। पीलीभीत से चलने वाली यह ट्रेन भोजीपुरा स्टेशन पर रुककर सीधे इज्जतनगर तक पहुंचेगी। रेलवे के अधिकारियों की मानें, तो यह बदलाव यात्रियों को सीधे बरेली की मंडी और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंचने में बड़ी सहूलियत देगा।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:32 am

सिरसा में हेरोइन के साथ व्यक्ति गिरफ्तार:ANC ने शराब ठेके के पास पकड़ा; टीम को देख भागने की कोशिश

सिरसा जिले के रानियां में एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) स्टाफ सिरसा ने एक व्यक्ति को 9 ग्राम 7 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वार्ड नंबर 8 स्थित एक शराब ठेके के पास की गई। पुलिस की टीम द्वारा पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने गाड़ी रोककर काबू किया जानकारी के अनुसार एएनसी स्टाफ सिरसा की टीम सुल्तानपुरियां गांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान वार्ड नंबर 8 के पास सड़क के बांई ओर से एक व्यक्ति आता दिखा। पुलिस की गाड़ी देखकर वह घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तुरंत गाड़ी रोककर उसे काबू कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी सुल्तानपुरिया, हाल पता वार्ड नंबर 8 रानियां के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पुलिस द्वारा पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तलाशी लेने पर उसके पास से 9 ग्राम 7 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी कुलदीप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21बी और 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:32 am

प्रदेश के पहले जू 'मैत्री बाग' के निजीकरण का मामला:राज्य शासन को हैंडओवर कर सकता है BSP, विधायक ने दिया प्रस्ताव; जल्द होगा फैसला

दुर्ग जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र टाउनशिप स्थित मैत्री बाग के संचालन को लेकर आज एक बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। मैत्री बाग को छत्तीसगढ़ सरकार को हैंडओवर किए जाने का प्रस्ताव वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बीएसपी प्रबंधन को दिया है। इस पर जल्द फैसला हो सकता है। वहीं बीएसपी प्रबंधन की इसमें सहमति की बात भी सामने आ रही है। आगे की प्रक्रिया राज्य सरकार के साथ समन्वय के बाद तय की जाएगी। निजी एजेंसी को देने की चल रही प्रक्रिया भिलाई के ऐतिहासिक मैत्री बाग जू के संचालन को निजी हाथों में देने की प्रक्रिया चल रही है। बीएसपी प्रबंधन ने इसके लिए रुचि की अभिव्यक्ति (EOI) जारी कर दी है। करीब 60 साल पुराने इस जू को पहली बार पूर्ण रूप से आउटसोर्स करने की तैयारी है। फैसले के पीछे मुख्य वजह हर साल होने वाला भारी खर्च और लगातार बढ़ता आर्थिक घाटा बताया जा रहा है। मैत्री बाग राज्य शासन को सौंपने को लेकर हुई बैठक में बीएसपी की ओर से एक्टिंग जीएम टाउनशिप एबी श्रीनिवास, जीएम शिक्षा विभाग शिखा दुबे, जीएम डॉ. नवीन जैन और डीजीएम टाउनशिप आरके गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने दिया बीएसपी प्रबंधन को प्रस्ताव विधायक रिकेश सेन ने बताया कि उन्होंने बीएसपी मैनेजमेंट से मैत्री बाग का संचालन पर्यटन विभाग और वन विभाग के संयुक्त सहयोग से कराने का प्रस्ताव रखा है। उनके अनुसार, राज्य सरकार के अधीन आने के बाद मैत्री गार्डन का व्यापक विकास संभव होगा। पर्यटन सुविधाओं में विस्तार, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यावरण संरक्षण आधारित पहलें इसमें शामिल हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि मैत्री गार्डन राज्य सरकार के हवाले होने पर यहां कार्यरत कर्मचारियों की व्यवस्था आउटसोर्सिंग मॉडल के तहत की जा सकेगी। वहीं केंटीन और अन्य सहायक सेवाओं के संचालन में भी आसानी होगी। 19 सफेद बाघ को यहां हो चुका है जन्म यहां अब तक 19 सफेद बाघों का जन्म हो चुका है, जिनमें से 13 को देश के अलग-अलग राज्यों राजकोट, कानपुर, बोकारो, इंदौर, मुकुंदपुर और रायपुर के जू में भेजा गया है। वर्तमान में यहां 6 सफेद बाघ मौजूद हैं। देश में कुल लगभग 160 सफेद बाघों में से 19 अकेले मैत्री बाग की देन हैं, जिससे इसकी पहचान ‘वाइट टाइगर हब’ के रूप में बनी हुई है। गार्डन के रूप में हुई थी शुरुआत मैत्री बाग की शुरुआत 1965 में एक गार्डन के रूप में हुई थी। बच्चों के झूले और मनोरंजन सुविधाओं से शुरू हुआ यह परिसर 1972 में जू के रूप में विकसित हुआ। शुरुआती वर्षों में यहां केवल भालू और बंदर थे, जबकि 1976–78 के बीच शेर और बाघ भी यहां लाए गए। करीब 140 एकड़ में फैला यह परिसर आज पांच श्रेणियों के लगभग 400 वन्य प्राणियों का घर है। सांभर, नीलगाय, हायना, लेपर्ड, लोमड़ी, लकड़बग्घा और घड़ियाल जैसी प्रजातियां यहां प्रमुख आकर्षण हैं। साथ ही बोटिंग, टॉय ट्रेन, म्यूजिकल फाउंटेन और गार्डन जैसी सुविधाएं इसे परिवारों के लिए पसंदीदा घूमने की जगह बनाती हैं। हर साल ढाई करोड़ के घाटे का अनुमान मैत्री बाग में हर साल करीब 12 लाख पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन इसके बावजूद जू को भारी वित्तीय भार झेलना पड़ रहा है। बीएसपी प्रबंधन हर साल करीब 4 करोड़ रुपए खर्च करता है, जबकि 20 रुपए की टिकट दर से सालाना आय सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए होती है। यानी लगभग ढाई करोड़ का घाटा हर वर्ष उठाना पड़ रहा है। इसी कारण बीएसपी अब पूरे जू के संचालन को निजी एजेंसी के हवाले करने की तैयारी में है। फिलहाल बोटिंग, गार्डन और पार्किंग जैसी सुविधाएं ठेके पर चल रही हैं, लेकिन पहली बार पूरा जू आउटसोर्स होगा। निजी प्रबंधन से जहां आधुनिक सुविधाओं और तेजी से विकास की उम्मीद है, वहीं टिकट दर बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। बीएसपी के स्कूलों को बड़े शिक्षण ग्रुप को लीज पर देने की बात वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र की टाउनशिप स्थित स्कूलों को बड़े शिक्षण समूहों को लीज पर दिया जा सकता है। जो विद्यार्थी अभी इन स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं उनका बारहवीं कक्षा तक शिक्षण शुल्क वर्तमान दर पर ही लिया जाएगा। आगामी 30 वर्ष लीज पर बड़े एजुकेशनल ग्रुप को दिए जाने पर भी सहमति बनी है। वहीं बीएसपी मैनेजमेंट और छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के बीच हुए एमओयू में कुछ नियम ऐसे हैं जिनको लेकर संयंत्र कर्मचारियों को नुकसान का अंदेशा है। कुछ नियमों को लेकर कर्मियों ने आपत्ति की है। विधायक रिकेश सेन ने इस संबंध में जल्द ही सीएसपीडीसीएल से चर्चा की बात कही है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:29 am

गाजर से भरे ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी की मौत:कार से ओसियां जा रहे थे दोनों; नील गाय को बचाने के चक्कर में बिगड़ा बैलेंस

ट्रक और इको कार की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको कार बुरी तरह से पिचक गई। हादसा जोधपुर के मथानिया क्षेत्र में देर रात दो बजे के आस-पास की है। Asi बंशीलाल ने बताया कि हादसे में पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई। उनकी बॉडी को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। इको कार में जितेंद्र सोनी और उनकी पत्नी ओसियां की तरफ आ रहे थे। उम्मेद नगर के पास स्टेट हाईवे पर सामने से गाजर से भरा ट्रक आ रहा था। इस दौरान एक नीलगाय सड़क पर आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में ट्रक का बैलेंस बिलड़ गया और कार से टक्कर हो गई। ट्रक की टक्कर से कार पूरी तरह पिचक गई और पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:28 am

भिवानी में आज से राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता:सांसद धर्मबीर सिंह करेंगे शुभारंभ; 1599 खिलाड़ी लेंगे भाग, 5 दिनों तक चलेंगे मुकाबले

भिवानी के भीम स्टेडियम में आज (26 नवंबर) से 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जो 30 नवंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद चौ. धर्मबीर सिंह करेंगे। जिसमें डेढ़ हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से 38 टीमों के 1599 लड़के एवं लड़कियां खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें 846 लड़के व 753 लड़कियां शामिल हैं। इन टीमों के साथ करीब 200 टीम कोच, मैनेजर हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की फील्ड ऑफिसर सुशीला सिंह, डीके सिंह भी मौजूद रहेंगे। ये प्रतियोगिताएं होंगी प्रतियोगिता में लड़कों की 1500 मीटर दौड़, ट्रिपल जंप, चक्का फेंक, 400 मीटर, लंबी कूद, 110 मीटर बाधा दौड़ तथा लड़कियों की ऊंची कूद, 1500 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, 100 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए, इसके लिए प्रत्येक टीम के साथ एक-एक लाइजनिंग अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई, जो कि खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:28 am

बालाघाट में बिना फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर सील:निरीक्षण में एक्सपायरी दवाएं मिलीं; दो संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी

बालाघाट में बिना फार्मासिस्ट के संचालित हो रही दवा दुकानों पर कार्रवाई शुरू की गई है। कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देश पर खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने जिलेभर में जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई स्वास्थ्य संबंधी लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई। औषधि निरीक्षक जय प्रकाश कुमार और नायब तहसीलदार मंजुला महोबिया के नेतृत्व में एक टीम ने मेडिकल स्टोर्स की गहन जांच की। टीम ने दवाइयों के वैज्ञानिक रखरखाव, एक्सपायरी डेट वाली दवाओं के प्रबंधन, पशु और मानव उपयोग की दवाओं के मिश्रण, विशेष तापमान पर रखी जाने वाली दवाओं की स्थिति, बिल, स्टॉक रजिस्टर और खरीदी-बिक्री के रिकॉर्ड की पड़ताल की। जांच के दौरान मेडिकल से एक्सपायरी डेट की दवाएं मिली योग्य फार्मासिस्ट की उपस्थिति में दवाओं की खरीद-बिक्री भी जांच के मुख्य बिंदुओं में शामिल थी। इस अभियान के तहत शहर के हीरावत मेडिकल स्टोर्स, पहल मेडिकल स्टोर्स, केयर फार्मेसी, राजा मेडिकल स्टोर्स, नैवेध्य फार्मेसी, अमित मेडिकल स्टोर्स और गांधी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स सहित कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जांच के दौरान स्टेशन रोड स्थित नैवेध्य फार्मेसी में एक्सपायरी डेट की दवाएं पाई गई। विभागीय टीम ने दवाओं को नष्ट करने के निर्देश दिए विभागीय टीम ने इन दवाओं को तत्काल नष्ट करने के निर्देश दिए। वहीं, सरस्वती नगर स्थित गांधी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का संचालन बिना योग्य फार्मासिस्ट के किया जा रहा था। जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, इस मेडिकल स्टोर को बंद करवा दिया गया है। दोनों ही मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाते हैं, तो औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम के प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:27 am

झाबुआ में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में चार गुना तेजी:4 दिन में 18 दिन जितना काम, 72.88% डिजिटाइजेशन पूरा; कलेक्टर ने प्रगति का जायजा लिया

झाबुआ जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में पिछले चार दिनों में तेजी आई है। इस अवधि में 18 दिनों के बराबर काम पूरा कर लिया गया है, जिससे डिजिटाइजेशन का कुल प्रतिशत 72.88 तक पहुंच गया है। यह गति बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ सहायक नियुक्त करने और अन्य कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के कारण संभव हुई है। कलेक्टर नेहा मीना सहित सभी अधिकारी फील्ड में रहकर गांव-गांव में काम की निगरानी कर रहे हैं और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। कलेक्टर गांवों का दौरा कर प्रगति का जायजा लिया मंगलवार शाम जिले में जमा किए गए ईएफ (एन्युमरेशन फॉर्म) की ऑनलाइन एंट्री और उन्हें डिनिटलाइन करने का काम 72.88 प्रतिशत पूरा हो चुका था। चार दिन पहले, 21 नवंबर को यह आंकड़ा 36.44 प्रतिशत था, जो दर्शाता है कि इस अवधि में काम दोगुना हो गया है। कलेक्टर नेहा मीना ने पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के छापरी, भूराडाबरा, माछलिया और कालीदेवी गांवों का दौरा कर डिजिटाइजेशन की प्रगति का जायजा लिया। छापरी में 907 पंजीकृत मतदाताओं में से 84 प्रतिशत से अधिक फॉर्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है, जबकि भूराढाबरा में 75 प्रतिशत, माछलिया में 58 प्रतिशत और कालीदेवी में 68 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। कलेक्टर ने इन स्थानों पर अतिरिक्त सहयोगी स्टाफ उपलब्ध कराने और टीम का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरे में अपर कलेक्टर सीएस सोलंकी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। तहसीलवार डिजिटाइजेशन की स्थिति में पेटलावद 76.13 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक प्रगति पर है, इसके बाद मेघनगर (75.24%), रामा (74.59%), थांदला (73.54%), राणापुर (70.49%) और झाबुआ (68.12%) हैं। जिले के कुल 981 केंद्रों पर 9,07,093 मतदाताओं में से 72.88 प्रतिशत का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण हो चुका है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:22 am

शहडोल में SIR अभियान के टॉप-100 बीएलओ होंगे सम्मानित:उत्कृष्ट काम करने वाले परिवार के साथ जाएंगे अमरकंटक

शहडोल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित करने की घोषणा की है। यह एक अनूठी पहल है जिसके तहत शीर्ष 100 बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा। जिले के वे प्रथम 100 बीएलओ, जिन्होंने मैपिंग के साथ 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण का कार्य समय पर पूरा किया है, उन्हें पवित्र स्थल अमरकंटक का भ्रमण कराया जाएगा। ये बीएलओ अपने परिवारजनों के साथ मां नर्मदा के उद्गम स्थल, माई की बगिया सहित अन्य धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का अवलोकन करेंगे। इसके अतिरिक्त, सभी को एक प्रेरणादायी फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसी क्रम में, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 184 का निरीक्षण किया। उन्होंने एसआईआर अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति का मौके पर जाकर मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को निर्धारित समय-सीमा में और सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। कलेक्टर ने जोर दिया कि गणना पत्रक के आधार पर प्राप्त समस्त सूचनाओं को बीएलओ ऐप में शत-प्रतिशत दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने मौके पर ही बीएलओ ऐप में प्राप्त डेटा को अपने सामने अपडेट करवाया और कार्य की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। डॉ. सिंह ने मतदाताओं की संख्या, गणना पत्रकों का वितरण, प्राप्त फॉर्म, लंबित कार्यों और आगे की कार्यवाही से संबंधित विस्तृत जानकारी भी बीएलओ से प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची शुद्धिकरण की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक बीएलओ को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके क्षेत्र में रहने वाले सभी पात्र मतदाताओं के नाम सही रूप से सूचीबद्ध किए जाएँ और किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। अमरकंटक भ्रमण और मूवी कार्यक्रम की इस घोषणा से जिले के बीएलओ में काफी उत्साह का माहौल है। बीएलओ का कहना है कि यह पहला अवसर है जब उच्च गुणवत्ता का कार्य करने पर उन्हें प्रोत्साहन के रूप में ऐसा सम्मान मिल रहा है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:21 am

विश्वविद्यालय में जम्मू-कश्मीर पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन:शहडोल में वक्ताओं ने कहा- भारतीय सभ्यता की जीवंत आत्मा है कश्मीर

शहडोल के पं. शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में जम्मू-कश्मीर निरंतरता और परिवर्तन विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। वेद मंत्रों के साथ शुरू हुए उद्घाटन सत्र में देश-विदेश के विद्वान, शोधकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और विश्वविद्यालय के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सम्मेलन की संयोजक डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कश्मीर की ऐतिहासिक जटिलताओं, सांस्कृतिक निरंतरता और सामाजिक-राजनीतिक परिवर्तनों को समझने की आवश्यकता पर जोर दिया। संयुक्त संयोजक विजय पांडे ने इस पहल को समयानुकूल बताया। विशिष्ट अतिथि रामलाल रौतेल ने कश्मीर और ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कुलपति बोले- कश्मीर अब नए विकास दौर में है सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पं. शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामशंकर ने बताया कि कश्मीर से जुड़े कई ऐतिहासिक तथ्य आम जनता तक नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर विकास और पारदर्शिता के नए दौर में है, जिसे नए यथार्थ के आधार पर समझना आवश्यक है। कश्मीर को समस्या नहीं, सभ्यता के केंद्र को समझने की जरूरत बीज वक्तव्य देते हुए जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर, नई दिल्ली के राष्ट्रीय समन्वयक आशुतोष भटनागर ने कहा कि कश्मीर को लंबे समय तक केवल एक समस्या के रूप में देखा गया, जबकि उसकी वास्तविक पहचान को कभी समझा ही नहीं गया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कश्मीर की सभ्यता, दर्शन, कला, खगोल-गणित और आध्यात्मिक साधना भारत की आत्मा का अभिन्न अंग रही हैं। बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बाजपेई ने अपने संबोधन में कहा कि दशकों तक कश्मीर को केवल सुरक्षा और आतंकवाद के दृष्टिकोण से देखने के कारण उसकी सांस्कृतिक-सामाजिक वास्तविकताएं उपेक्षित रहीं। देखिए तस्वीरें... देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए तकनीकी सत्रों में देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। इनमें डॉ. अजय शर्मा, डॉ. विष्णु बिसराम (न्यूयॉर्क), डॉ. अमृता शिल्पी, प्रो. अतुल सक्सेना (यूएसए), प्रो. शुचि यादव (जेएनयू) और ब्रिगेडियर विपिन त्रिवेदी जैसे प्रमुख वक्ता शामिल थे। दूसरे सत्र में शोधार्थियों और फैकल्टी सदस्यों ने ऐतिहासिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए। अंत में कुलसचिव प्रो. आशीष तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनीषा तिवारी ने किया।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:18 am

ऋषभदेव छात्रावासों में 5 माह से राशन नहीं:400 बच्चों के भोजन पर संकट, वार्डन निजी खर्च पर चला रहे व्यवस्था

ऋषभदेव उपखंड के छह जनजातीय छात्रावासों में पिछले पांच माह से राशन की आपूर्ति नहीं हुई है। शिक्षा सत्र शुरू हुए पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से छात्रों के भोजन के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है। इससे लगभग 400 बच्चों के भोजन पर संकट खड़ा हो गया है। जुलाई से राशन और खाद्य सामग्री की आपूर्ति ठप यह गंभीर स्थिति जनजातीय क्षेत्रीय विकास (टीएडी) विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी के गृह जिले उदयपुर में ही बनी हुई है। ऋषभदेव उपखंड के जिन छात्रावासों में यह समस्या है, उनमें ऋषभदेव (बालिका एवं बालक), ढेलाना, सागवाड़ा, कल्याणपुर और कोजावाड़ा शामिल हैं। इन सभी छात्रावासों में जुलाई महीने से अब तक राशन और खाद्य सामग्री की आपूर्ति ठप है। वार्डन निजी खर्च पर ला रहे थे राशन राशन आपूर्ति ना होने के कारण छात्रावास अधीक्षकों (वार्डन) को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे अपने निजी खर्च पर राशन खरीदकर या स्थानीय दुकानदारों से उधार लेकर व्यवस्था चला रहे थे। हालांकि, अब उधार की लंबी अवधि पूरी होने के बाद दुकानदारों ने भी राशन देने से मना कर दिया है, जिससे बच्चों को भोजन उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती बन गया है। खाद्य संकट के अलावा, उदयपुर जिले के इन छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं के लिए भी महीनों से बजट जारी नहीं किया गया है। बच्चों को खराब पड़े विद्युत उपकरणों जैसे पंखे और कूलर के कारण असुविधा झेलनी पड़ रही है, और उनके शारीरिक-मानसिक विकास के लिए आवश्यक खेल सामग्री का भी अभाव है। जनजातीय क्षेत्रीय विभाग के उपायुक्त ने जताई अनभिज्ञता इधर जनजातीय क्षेत्रीय विभाग के उपायुक्त निरमा विश्नोई से इस सम्बन्ध मे बात करनी चाही तो अनभिज्ञता जताई। उपखण्ड क्षेत्र मे 6 अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास संचालित हो रहे हैं इनमें 1 गर्ल्स हॉस्टल व 5 ब्वॉयज हॉस्टल करीब चार सौ छात्र है । इस संबंध में मंत्री खराड़ी ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता की राशन सामग्री नही होने से टेन्डर रद्द कर दिया था जिसकी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कहां गया था।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:15 am

सागर में सड़क किनारे मिला युवक का शव:चेहरे-सिर पर चोट के निशान, हाथ पर लिखा है 'NS'; घसीटने के भी मिले निशान

सागर के नरयावली थाना क्षेत्र की जरुआखेड़ा पुलिस चौकी के अंतर्गत सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है। शव सड़क से करीब 30 मीटर अंदर पड़ा था। मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं और शरीर पर घसीटने जैसी खरोंचें भी हैं। मामला संदेहास्पद होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मर्चुरी में रखवा दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, जरुआखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मुड़रा सत्ती घटिया के पास युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सिर और चेहरे पर चोट, 35 साल है उम्रमृतक के सिर और चेहरे पर चोटों के निशान हैं। शरीर पर घसीटने जैसी खरोंचे भी साफ दिखाई दे रही हैं। मृतक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। हाथ पर लिखा है 'NS', पुलिस कर रही पहचानमृतक ने जैकेट, काले कलर की टीशर्ट और नीले जूते पहने हैं। उसके हाथ पर 'NS' लिखा हुआ है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांवों में जानकारी जुटा रही है। थाना प्रभारी बोले- मामला संदेहास्पद हैनरयावली थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार ने बताया कि सड़क किनारे युवक का शव मिला है। मामला संदेहास्पद है। शव का पंचनामा बनाकर अस्पताल में रखवाया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाई जा रही है। हत्या और दुर्घटना दोनों की बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:11 am

पद्मनाभ सिंह बोले-हमारे परिवार की कहानी जयगढ़ से शुरू होती:'जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल' में राजस्थान का संगीत-कला-आर्ट देखने को मिलेगा;मेयो कॉलेज से मिला घुड़सवारी-पोलो का शौक

राजस्थान में देश-दुनिया के लोग घूमने आते हैं। लोग मुझसे पूछा करते है कि यहां आर्ट देखने के लिए कहां जाना होगा। यह खाना-संगीत किस जगह देखने को मिलेगा। तक इन सवालों के जवाब एक साथ देने के लिए 'जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल' करना प्लान किया। इस फेस्टिवल के जरिए प्रदेश के सारे एलिमेंट्स जिसमें हेरिटेज, संगीत, खाना, कला या आर्किटेक्चर सबकुछ दिखाने वाले है। जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने भास्कर से बात करते हुए ये बात कहीं। वहीं उन्होंने मेयो कॉलेज के 150 पूरे होने पर अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा- घुड़सवारी और पोलो का शोक मेयो के कारण ही मेरे जीवन है। इसके लिए मैं मेयो का ही ग्रेटफुल रहूंगा। आपको बता दें कि 'जयगढ़ हैरिटेज फेस्टिवल' 6-7 दिसंबर को मनाया जाएगा। पद्मनाभ सिंह ने इस फेस्टिवल और मेयो अनुभव पर और क्या कहा, पढ़िए--- सवाल- जयगढ़ फेस्टिवल का पहली बार कैसे विचार आया था, इसके बारे में बताएं? पद्मनाभ सिंह: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल में इस शहर और राज्य के सारे हेरिटेज एलिमेंट्स है। 6 और 7 दिसम्बर को पिछले साल की तरह इस बार भी सभी एक्टिविटीज देखने को मिलेगी। जयगढ़ की जो बिल्ट हेरिटेज है, उससे रूबरू करवाने वाले है। हमारे लिए ये बहुत महत्वपूर्ण इवेंट है। राजस्थान में देश-दुनिया के लोग घूमने आते हैं। करीब दो साल पहले इस फेस्टिवल को मनाने के बारे में सोचा था। लोग हमसे पूछते है कि यहां आर्ट देखने के लिए कहां जाना होगा। यह खाना-संगीत किस जगह देखने को मिलेगा। तब इन सवालों के जवाब एक साथ देने के लिए इस फेस्टिवल को डिजाइन किया गया। जो लोग केवल दो या तीन दिन का ट्यूर लेकर आते है। उन्हें इस फेस्टिवल के जरिए 2 दिन में ही पूरे राजस्थान का एक्सपीरियंस करवाने वाले हैं। जयगढ़ में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम है, इसके जो टांके है, जो चैनल है, कई किलोमीटर तक जाते है और पानी स्टोर होता है। साल भर पानी का कंजस्पशन होता है। जिस तरह से चूने का काम किया गया है, जिस तरह से वहां दुनिया की सबसे बड़ी तोप बनी है। इस तरीके के बहुत सारे एलिमेंट्स जयगढ़ में है, जिनके बारे में युवाओं को जानकारी नहीं है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि हम युवाओं को कैसे जोड़ पाएं। आने वाले समय में जो राजस्थान के आर्टिस्ट है, आर्टिजंस है, उन्हें अच्छा प्लेटफॉर्म प्रदान करने वाले है। सवाल: आप लगातार जयगढ़ से लेकर सिटी पैलेस में सभा निवास,आर्म्स गैलेरी जैसे बदलाव किए? इन बदलाव को कैसे प्लान कर रहे हैं? पद्मनाभ सिंह: सवाई जयसिंह ने एक विजन के साथ इस शहर को बनाया था। इसके 300 साल 2 साल बाद पूरे होने जा रहे हैं। उनका विजन था कि हम एक ऐसा शहर बनाएं, जहां पर दुनिया के सबसे बेस्ट आर्टिस्ट रहे और क्राफ्ट पर्सन रहें। सबसे ज्यादा सुंदर चीजें यहां बनें। सबसे अच्छे बिजनेसमैन यहां आए, ज्वेलरी, मीनाकारी के लोग आए। उनका (सवाई जयसिंह) प्रयास था कि ऐसे लोग यहां आकर बसे और दुनियाभर के लोग उन्हें तलाशते हुए यहां पहुंचे। हमारे जयपुर की संस्कृति 300 साल पुरानी है और जयगढ़ की हजार साल पुरानी है। उसे हम कैसे सेलिब्रेट करें, ताकी आने वाले 300 साल के लिए वह उपयोगी हो। हमारे जो छोटे-मोटे प्रयास है, उसी विजन को आगे बढ़ाना है। जयसिंह जी का जो विजन था कि कला, संस्कृति और हेरिटेज को प्रमोट करना है। उस पर ही मेरा योगदान दे रहा हूं। सवाल: मेयो कॉलेज को 150 साल पूरे हो चुके हैं, आप उसमें पढ़े हुए, किस तरह की यादें रही है? पद्मनाभ सिंह: मेयो में मेरे जीवन के चार साल बीते है। वे मेरे जीवन के डिफाइनिंग मोमेंट रहे हैं। मेयो के 150 साल होने पर हम भी वहां प्रोग्राम में जा रहे है। पूरी दुनिया में आप देंखे तो आपको कहीं भी ऐसा स्कूल नहीं मिलेगा, जो ऑलराउंडेड एजुकेशन पर फोकस करता है। मेयो में कहते हैं कि आपको पढ़ाई में शौक है, तो पढ़ाई तो करिए ही, साथ ही खेलें भी, बर्ड वॉचिंग भी करें, फोटोग्राफी भी करें, जो भी आपकी रुचि हो वह जरूर करें। ऐसे में जो ऑलराउंडर एजुकेशन बच्चे की होती है, वह बेहतर परिणाम देती है। बहुत सारे स्कूल है जो केवल एक ही चीज पर फोकस कर रहा है। वहीं मेयो में आपको एक अच्छा ऑलराउंडर ह्यूमन बीइंग कैसे बनते है, वह सिखाया जाता है। मेरी आर्किटेक्चर में रुचि है। मैं बहुत लोगों को कहता हूं कि आपको मेयो को जाकर देखना चाहिए। वहां जयपुर हाउस में जयपुर का आर्किटेक्चर दिख जाएगा, जोधपुर हाउस में जोधपुर, उदयपुर हाउस में उदयपुर का आर्किटेक्चर दिख जाएगा। मेयो कॉलेज में हमारे जैसे 19 परिवारों ने योगदान दिए थे। यहां पर आपको पूरे राजस्थान का आर्किटेक्चर यहां देखने को मिल जाएगा। सवाल: आपकी कोई मेयो से जुड़ी याद, जिसे आप भूल नहीं पाते? पद्मनाभ सिंह: मुझे याद है, मैं पहली बार घोड़े पर बैठा था। मुझे पूरी तरह की फ्रीडम वहां मिली थी। मेयो का बहुत ही बड़ा कैंपस है, उस जगह पर मैं पहली बार घोड़े पर बैठा था, जो मेरे लिए डिफाइनिंग मोमेंट रहा। उसके बाद से मेरे परिवार वाले शिकायत करते हैं कि हम अब इसे घोड़े से उतार ही नहीं पाते। पोलो का शौक भी मेयो ने मुझे दिया है। इसके लिए मैं मेयो का ही ग्रेटफुल रहूंगा। सवाल: जयगढ़ फेस्टिवल को हम आगे किस तरह बढ़ता हुआ देखेंगे? पद्मनाभ सिंह: प्रोग्रामिंग के एलिमेंट में हम हर साल बदलाव लाएंगे, इससे हमारे जयपुर के जो 36 कारखाने है, उन्हें वहां अवसर दे पाएंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि जो इस फेस्टिवल में आ रहा है, वह दो दिन तो हमारे फेस्टिवल का लाभ उठाए और जब वह घर जाए तो एक सोच के साथ जाए। इस देश की विरासत, संस्कृति और खूबसूरती के संरक्षण की जिम्मेदारी सिर्फ एक जने की नहीं है, वह हर नागरिक की है। अगले 300 साल इसे सुरक्षित रखने में आप क्या योगदान दे रहे हैं, यह समझना बहुत जरूरी है। मेयो कॉलेज से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- अजमेर में खोला था राजकुमारों के लिए महल जैसा स्कूल:जिसने सपना देखा, उनका मर्डर; जानें- 150वां बर्थडे मना रहे मेयो कॉलेज में क्या है खास, पार्ट-1 अजमेर का मेयो कॉलेज भारत का सबसे रॉयल स्कूल माना जाता है। देश के सबसे महंगे स्कूलों में से एक मेयो 150 साल का हो गया है। ये स्कूल एजुकेशन स्टैंडर्ड के साथ यहां से पढ़े फेमस एल्युमिनाई (छात्र) के लिए भी पहचान रखता है। (पढ़िए पूरी खबर) राजकुमारों का स्कूल, अंग्रेजों ने नहीं बनने दिया मंदिर:चप्पल पहनने की भी इजाजत नहीं थी, पहला स्टूडेंट हाथी-घोड़े-टाइगर लेकर पहुंचा,पार्ट-2 राजस्थान का एक ऐसा शाही कॉलेज, जिसमें एक जमाने में स्टूडेंट भी राजशाही होते थे। अब यह कॉलेज 150 साल का हो गया है। (पढ़िए पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:09 am

सीहोर में हिट एंड रन मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार:CCTV सामने आया; एक की मौत हुई थी, एक का इलाज जारी

सीहोर के मुगीसपुर में पांच दिन पहले हुए हिट एंड रन मामले में फरार कार ड्राइवर को मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और एक घायल है। सूचनाकर्ता प्रेम सिंह वर्मा के मुताबिक, 21 नवंबर की रात शुभम वर्मा और कृष्णा वर्मा, निवासी गुडवेला सड़क पर जा रहे थे। इसी दौरान एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। यह कार भोपाल सिंह वर्मा, निवासी चितवलिया, चला रहा था। एक की मौत, एक का इलाज जारी टक्कर के बाद आरोपी कार समेत मौके से फरार हो गया। हादसे में कृष्णा वर्मा की मौके पर मौत हो गई। शुभम वर्मा गंभीर घायल है और उसका इलाज भोपाल में चल रहा है। CCTV फुटेज में दिखे आरोपी थाना मंडी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखा कि आरोपी हादसे के बाद तेज गति से भागा था। देर रात पुलिस ने भोपाल सिंह वर्मा को गिरफ्तार कर लिया और घटना में उपयोग की गई कार भी जब्त कर ली। आरोपी से पूछताछ जारी है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:05 am

आगरा आए प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज:बोले- रिकवरी पर करें फोकस, एक हफ्ते में रजिस्ट्रेशन का निस्तारण न करने पर होगी कार्रवाई

आगरा में राज्य कर विभाग में आने वाले पंजीयन के आवेदनों का निस्तारण सात दिन के अंदर करना होगा। आवेदन को अकारण लंबित रखने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव राज्य कर एम. देवराज ने मंगलवार को जयपुर हाउस स्थित राज्य कर कार्यालय में हुई आगरा जोन की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लगातार निगरानी कर रहे हैं। जिन आवेदनों के आधार सत्यापित हैं, उनके पंजीयन तत्काल होने चाहिए। बैठक के दौरान उन्होंने रिकवरी पर खास ध्यान दिया। जोन में करीब 520 करोड़ रुपए का जीएसटी और वैट का बकाया है। प्रमुख सचिव ने अभियान चलाकर इसे वसूलने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वसूली का पूरा ब्योरा हर दिन लखनऊ में राज्य कर विभाग भेजा जाए। हर दिन वसूली की समीक्षा होगी और हर दिन के लक्ष्य को पूरा न करने वाले अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। बैठक के दौरान राज्य कर के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 पंकज गांधी, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 एसआईबी अंजनी कुमार, एडिशन कमिश्नर अपील रूबी सिंह, गुलाब चंद्र व पारस नाथ के अलावा सभी ज्वाइंट कमिश्नर, खंडों के डिप्टी कमिश्नर मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:05 am

PU में आज छुट्टी, सभी परीक्षाएं भी रद्द:ITBP की तैनाती, BJP कार्यालय घेरने का दिन होगा तय, आज यूनिवर्सिटी में धरना देंगे छात्र

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सीनेट चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। जिसे लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बचाओ मोर्चा के सदस्यों की तरफ से आज यूनिवर्सिटी बंद का ऐलान किया गया था। मगर इससे पहले ही पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है और पहले स्थगित की गईं परीक्षाएं भी आगे टाल दी हैं। दूसरी तरफ देर शाम हुए प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी में ITPB की तैनाती कर दी गई है। इसके बाद स्टूडेंट्स आज BJP के कार्यालय को घेरने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं। इसके लिए आज यूनिवर्सिटी में धरना प्रदर्शन के बाद मीटिंग की जानी है। इस संबंधी कुछ दिन पहले संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया है। परीक्षाएं रद्द नहीं करने से नाराज छात्राओं ने बंद किया था गेट पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से आज कुछ विभागों के विद्यार्थियों परीक्षाएं लेनी थी। मगर इस मौके पर यूनिवर्सिटी बंद की काल स्टूडेंट्स ने दी थी, पहले PU में छुट्टी के बाद इन परीक्षाओं को DAV कालेज में तब्दील कर दिया गया था। मगर इससे वह आक्रोषित हुए और उनकी तरफ से मंगलवार की रात को यूनिवर्सिटी का 2 नंबर गेट बंद कर दिया था। जिसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से यह परीक्षाएं भी रद्द कर दी हैं। जिसके बाद छात्र शांत हुए और वीसी कार्यालय के बाहर चल रहे प्रदर्शन में पहुंच गए।सीनेट चुनाव की तारीख के ऐलान की मांग कर रहे छात्र पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सीनेट और सिंडिकेट को केंद्र सरकार की तरफ से भंग कर दिया गया था, इसी को लेकर ही स्टूडेंट्स पिछले 24 दिन से यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से सीनेट-सिंडिकेट भंग करने का फैसला वापिस ले लिया था और अब स्टूडेंट्स की तरफ से सीनेट चुनाव की तारीख का ऐलान करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर रेनू विज की तरफ से सीनेट चुनाव की तारीख का ऐलान करने के लिए प्रपोजल चांसलर व उपराष्ट्रपति को हुआ है। मगर इस पर कोई फैसला नहीं आया है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:02 am

टाइगर रिजर्व में बाघिन RVT-8 के क्षेत्र में फंसे पर्यटक:जिप्सी का टायर पंचर होने के आधे घंटे बाद आई दूसरी गाड़ी

बूंदी के रामगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार शाम एक सफारी जिप्सी पंचर हो गई, जिसमें छह विदेशी सैलानी सवार थे। यह घटना टाइगर हिल क्षेत्र में हुई, जो बाघिन आरवीटी-8 के मूवमेंट वाला इलाका है। जिप्सी खराब होने के कारण पर्यटक करीब आधा घंटे तक जंगल में फंसे रहे, जिससे वन विभाग प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेंजर सुमित कनौजिया ने तत्काल राहत वाहन भेजा और विदेशी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस दौरान बाघिन या किसी अन्य वन्यजीव का मूवमेंट उस क्षेत्र में नहीं हुआ। बेल्जियम के ये छह पर्यटक दोपहर में जंगल सफारी पर निकले थे। बूंदी रेंजर सुमित कनौजिया ने सफारी वाहन खराब होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिप्सी चालक की घोर लापरवाही सामने आई है, क्योंकि उसके पास टूल बॉक्स तक नहीं था। वाहन में टूल बॉक्स न होने के कारण जिप्सी को मौके पर ठीक नहीं किया जा सका। यह वही टाइगर हिल क्षेत्र है जहां पिछले कई महीनों से बाघिन आरवीटी-8 का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है। जंगल में अचानक वाहन रुकने से सैलानी, गाइड और चालक सभी घबरा गए थे। रेंजर के वाहन से पर्यटकों को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। रामगढ़ टाइगर फाउंडेशन के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह हाड़ा ने बताया कि गाइड ने मदद के लिए उन्हें फोन किया था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। हाड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि जंगल में केवल उन्हीं जिप्सियों को प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए जो पूरी तरह से फिट हों।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 9:00 am

अजमेर के रेलवे क्वार्टर में चोरी, ताले टूटे मिले:अलमारी से करीब 15 लाख के जेवर और नगदी चुराए, रिश्तेदार के आने पर चला पता

अजमेर शहर में मंगलवार शाम फ्रेजर रोड स्थित दो रेलवे क्वार्टर में चोरी की वारदात हो गई। एक परिवार शादी में और एक परिवार शोक जताने गया हुआ था। एक क्वार्टर में पीछे से एक अन्य परिचित शादी का कार्ड देने आया तो ताले टूटे मिले। इस पर रेलवे कर्मचारी और पड़ोसियों को सूचना दी। अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सबसे पहले देखें वारदात की तस्वीरें..... अलमारी का ताला तोड़कर सामान और नगदी को चुरायाफ्रेजर रोड निवासी किरण देवी राठौड़ मंगलवार शाम अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गई थी। किरण देवी का बड़ा बेटा हेमंत भी शाम 7:30 बजे मकान के ताला लगाकर चला गया। रात करीब 8 बजे किरण देवी का परिचित व्यक्ति शादी का कार्ड देने आया तो क्वार्टर खुला मिला लेकिन अंदर कोई नहीं था। क्वार्टर में सारा सामान बिखरा हुआ था। उसने किरण देवी को जानकारी दी। किरण देवी अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर लौटी तो पता चला कि चोर अलमारी के लॉक तोड़कर नगदी व ज्वेलरी ले गए। चोर करीब 15 लाख रुपए का माल लेकर गए। सामान बिखरा मिलाचोरी की दूसरी वारदात पड़ोसी रेलवे कर्मचारी धर्मपाल के सरकारी को क्वार्टर में हुई। किरण देवी के क्वार्टर में चोरी की वारदात के समय भीड़ जुटी थी। इस दौरान पड़ोसी धर्मपाल के क्वार्टर के भी ताले टूटे मिले। सारा सामान बिखरा हुआ था। पड़ोसियों ने धर्मपाल को सूचित किया तो सामने आया कि वह रिश्तेदार की मृत्यु पर गांव आया हुआ है। चोर धर्मपाल के क्वार्टर से क्या ले गए यह उसके अजमेर लौटने के बाद खुलासा हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 8:59 am

हरियाणा में 11 माह में 63000 ड्रंक-एंड-ड्राइव केस:गुरुग्राम समेत 3 जिले टॉप पर; DGP कह चुके-ऐसे लोगों को 20 दिन जेल में डालो

हरियाणा में ड्रंक एंड ड्राइव के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यदि 11 महीनों का आंकड़ा देखें तो अब तक 63 हजार से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं। 1 जनवरी से 24 नवंबर 2025 तक पूरे राज्य में 63,073 ड्रंक एंड ड्राइविंग के पुलिस ने चालान किए हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद और करनाल जिले ऐसे मामलों में टॉप पर बने हुए हैं। पुलिस महानिदेशक (DGP) पहले ही पुलिस को कह चुके हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को कम से कम 20 दिनों के लिए जेल में डालो। गुरुग्राम में 30 हजार चालान हरियाणा पुलिस के जिलेवार आंकड़ों से पता चलता है कि गुरुग्राम में सबसे अधिक 24,972 चालान किए गए। इसके बाद फरीदाबाद में 7,402, करनाल में 4,851, पंचकूला में 4,180, और जींद में 3109 चालान किए गए। यह आंकड़े साफ संकेत देते हैं कि बड़े शहरी इलाकों में पुलिस ने सबसे ज्यादा निगरानी बढ़ाई, जहां रात के समय भारी ट्रैफिक के कारण जोखिम अधिक रहता है। रेड-ब्लू लाइट के मिसयूज की भी मॉनिटरिंग हरियाणा पुलिस द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी जिलों में नियमित विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों का उद्देश्य केवल नशे में ड्राइविंग रोकना नहीं, बल्कि लेन ड्राइविंग, ध्वनि प्रदूषण, और रेड-ब्लू लाइट के दुरुपयोग पर भी कठोर निगरानी रखना है। साप्ताहिक रिपोर्टों के अध्ययन के बाद पुलिस मुख्यालय ने जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे इन अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाएं। टोल प्लाजा पर एल्को-सेंसर मशीनों की तैनाती नए निर्देशों के अनुसार, सभी टोल प्लाजा पर शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक पुलिस की विशेष टीमों को तैनात किया जा रहा है। ये टीमें एल्को सेंसर और E-चालान मशीनों से लैस रहती हैं ताकि मौके पर ही जांच कर नशे में गाड़ी चलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। यह पहल हाईवे सुरक्षा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हरियाणा पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि ड्रंक एंड ड्राइविंग न केवल आपके जीवन को खतरे में डालती है, बल्कि सड़क पर चल रहे हर व्यक्ति की सुरक्षा को जोखिम में डालती है। हरियाणा पुलिस कर चुकी अपील पुलिस बार-बार यह स्पष्ट कर चुकी है कि अभियान का उद्देश्य सिर्फ चालान करना नहीं, बल्कि लोगों को समझाना है कि सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है। हरियाणा पुलिस का मानना है कि सड़क पर सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है जब हर नागरिक स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इसलिए चालान कार्रवाई को अंतिम लक्ष्य नहीं माना जाता, बल्कि यह एक माध्यम है जिससे लोग अपने और दूसरों के जीवन की महत्ता को समझें। हरियाणा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं भी जागरूक बनें और अपने परिवार, मित्रों व सहकर्मियों को नशे की हालत में वाहन न चलाने की सलाह दें। सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग ही असली ‘सेफ्टी कवच’ है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 8:57 am

रणथंभौर में पर्यटकों की सुविधाओं में हुई बढ़ोतरी:अब टूरिस्ट एक क्लिक में मैप पर देख सकेंगे जिप्सी कैंटर की लोकेशन

रणथंभौर टाइगर रिजर्व ने पर्यटकों की सुविधा को बढ़ाया गया था। यहां सफारी प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए बड़ा तकनीकी कदम उठाया है। अब पर्यटक अपने अलॉटेड जिप्सी या कैंटर की लाइव लोकेशन सिर्फ एक क्लिक में देख सकेंगे। नए सिस्टम में वाहन की अंतिम रिपोर्टेड पोजिशन रियल-टाइम में मैप पर दिखाई देगी, जिससे पर्यटक आसानी से पता कर पाएंगे कि उनका वाहन बोर्डिंग पॉइंट पर कब पहुंचने वाला है। ट्रैकिंग सिस्टम होगा पारदर्शी, लोकेशन 30 सेकेंड में ऑटो रिफ्रेश होगीइस प्रणाली में लोकेशन हर 30 सेकेंड में ऑटो-रिफ्रेश होती रहती है, जिससे जानकारी बिल्कुल अपडेटेड मिलती है। इसके लागू होने से सफारी शुरू होने से पहले होने वाली देरी और अनिश्चितता काफी हद तक खत्म हो जाएगी। पर्यटकों को अब इंतजार में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा और वे समय से सफारी का आनंद ले सकेंगे। इस ट्रैकिंग सिस्टम से पारदर्शिता, सुरक्षा और समय पालन में भी बड़ी बढ़ोतरी होगी। वन विभाग को वाहनों की मूवमेंट को बेहतर तरीके से मॉनिटर करने में आसानी होगी, वहीं ऑपरेटरों में भी जिम्मेदारी और अनुशासन बढ़ेगा। इससे न केवल पर्यटकों को सुविधा मिलेगी बल्कि सफारी संचालन की व्यवस्थित और सुरक्षित प्रणाली भी सुनिश्चित होगी। रणथंभौर में शुरू हुई यह डिजिटल सुविधा वाइल्डलाइफ टूरिज्म को नई दिशा देने वाली है। इस हाईटेक व्यवस्था को लागू करने में IFS अनूप के.आर. की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके प्रयासों से रणथंभौर देश के उन चुनिंदा अभयारण्यों में शामिल हो गया है, जहां सफारी वाहनों की लाइव ट्रैकिंग की आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। यह कदम भविष्य में स्मार्ट सफारी प्रबंधन की मजबूत नींव साबित होगा।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 8:55 am

कृष्णघाट के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख मंजूर:श्रद्धालुओं को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

ऋषभदेव क्षेत्र में कुवारियां नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक कृष्णघाट का जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। ग्राम पंचायत ने इस पवित्र स्थल के विकास और सुविधाओं के विस्तार के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। ग्राम विकास अधिकारी भूपेश भट्ट ने बताया कि कृष्णघाट क्षेत्र का एक अत्यंत प्राचीन और पवित्र स्थल है। यह सर्वसमाज के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र है। भगवान ऋषभदेव के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु सबसे पहले यहीं पवित्र स्नान और पूजा-अर्चना करते हैं। इसी कारण इस घाट का विशेष महत्व है और इसे आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 8:53 am

चंदेरी के ब्लैक स्पॉट पर CPR-BLS प्रशिक्षण:यातायात पुलिस ने गोल्डन आवर का महत्व समझाया, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार का पुरस्कार

अशोकनगर जिले की चंदेरी में यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं के ब्लैक स्पॉट पर नागरिकों को जीवन रक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण उपाय बताए। लोगों को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) और बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) का प्रशिक्षण दिया गया। यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर ने बताया कि यह जागरूकता अभियान आसपास के निवासियों और सड़क पर आने-जाने वाले लोगों के लिए संचालित किया गया। प्रशिक्षण कौशिक महल सहित कई स्थानों पर आयोजित हुआ। चंदेरी सिविल अस्पताल के डॉक्टर अमन खान भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व पर जानकारी दी। सड़क दुर्घटना में शुरुआती एक घंटा सबसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के दौरान गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने से पहले दी जा सकने वाली प्राथमिक जीवनरक्षक तकनीकों का अभ्यास कराया गया। लोगों को 'गोल्डन आवर' के बारे में बताया गया। समझाया गया कि गंभीर चोट के बाद शुरुआती एक घंटा सबसे महत्वपूर्ण होता है और समय पर चिकित्सा मिलने से जीवन बचने की संभावना सबसे अधिक होती है। घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार का पुरस्कार प्रशिक्षण में राहवीर योजना की जानकारी भी दी गई। इस योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए नागरिकों को प्रेरित करना है। यदि कोई व्यक्ति गंभीर घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाता है, तो सरकार उसकी सराहना करते हुए 25 हजार रुपए का पुरस्कार देती है। एसपी के निर्देश पर जागरूकता बढ़ाने की पहल यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर लोगों को सड़क सुरक्षा और जीवनरक्षक उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। योजना का लक्ष्य अधिक लोगों को दुर्घटना पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करना है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 8:50 am

साइबर ठग 'SIR' प्रक्रिया के नाम पर मांग रहे OTP:मंडला एसपी बोले- बीएलओ कभी आपको कॉल नहीं करते; लोगों को सतर्क रहने की अपील

मंडला जिले में साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है। इसमें ठग मतदाता सूची को लेकर चल रही 'SIR' (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया का नाम लेकर लोगों से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मांग रहे हैं। वे फोन करके दावा करते हैं कि SIR वेरिफिकेशन चल रहा है, ओटीपी बताएं, वहीं मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं होती है। एसपी ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने लोगों को सतर्क करते हुए स्पष्ट किया है कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) किसी भी स्थिति में ओटीपी नहीं मांगते हैं। चाहे वह फोन पर हो या किसी दस्तावेज के लिए, ओटीपी से संबंधित सभी कॉल फर्जी होते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ओटीपी साझा करते ही वित्तीय धोखाधड़ी का खतरा बढ़ जाता है और बैंक खाते कुछ ही सेकेंड में खाली हो सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति से गलती से ओटीपी साझा हो गया हो या ठगी का संदेह हो, तो तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इसके अलावा, cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, ताकि समय रहते संबंधित बैंक खाते पर रोक लगाई जा सके। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 8:49 am