जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत एट थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान 15,000 का इनामी अंतरजनपदीय अपराधी आरिफ उर्फ आसिफ कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की बाइक, एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बुधवार को एट थाना क्षेत्र में पुलिस टीम विशेष अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित इनामी अपराधी आरिफ उर्फ आसिफ कुरैशी निवासी: मोहल्ला तालपुरा, कोतवाली शहर झांसी का है। अवैध असलहे और चोरी की बाइक के साथ क्षेत्र में मौजूद है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट, चोरी की), एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पाली गांव में चोरों ने किसानों को निशाना बनाया है। दो किसानों के खेतों से करीब 1.5 लाख रुपए के एल्यूमीनियम फव्वारा पाइप और नोजल चोरी हो गए। पीड़ित किसान ने कुण्ड पुलिस चौकी में शिकायत दी है। पाली के रहने वाले पीड़ित किसान महेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि खारिया वाले कुएं के पास खेत में बनी कोटड़ी के निकट उनके और उनके ताऊ के पोते जितेंद्र के 39 पाइप और नोजल रखे थे। उनके भाई सुरेश ने दूसरी कोटड़ी के पास 34 पाइप और 17 नोजल रखे थे। खेत से सारा सामान गायब मिला महेंद्र सिंह ने 12 मई को सामान को सुरक्षित देखा था। अगली सुबह जब वे खेत पहुंचे तो सारा सामान गायब था। सूचना मिलते ही कुण्ड पुलिस चौकी की एसआई अमलेश और एसपीओ राजबीर मौके पर पहुंचे। थाना खोल में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी अमलेश ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया जा रहा है। पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है और जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
नरसिंहपुर जिले के वन ग्राम डुंगरिया में एक महिला को जादू-टोना करने का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। मामले में बुधवार को महिला सोमवती ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। 2 मार्च 2025 को गांव में जादू-टोना से जुड़ी 'खटिया' चलाई गई। इसके बाद से गांव के लोग सोमवती बाई पर जादू-टोना करने का आरोप लगा रहे हैं। छिंदवाड़ा जिले के तिंसई गांव निवासी सिपस्सी उईके गांव में आकर लोगों को भड़का रहा है। आरोपी, सोमवती बाई से 30,000 रुपए नकद, कपड़े, 6 मुर्गे, 2 बकरी और 2 भैंस की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। महिला का कहना है कि जब मैंने मुंगवानी थाना में शिकायत की तो पुलिस ने मामले को समाज स्तर पर निपटाने की सलाह दी। इसके बाद गांव के समाज ने महिला का बहिष्कार कर दिया। ऐत्तलाल गौर और अमरलाल गौड भी सिपस्सी उईके के साथ मिलकर धमकियां दे रहे हैं। महिला के बेटे गोपाल को भी उनका पक्ष लेने पर समाज से बाहर कर दिया गया है। सोमवती बाई ने पुलिस अधीक्षक से मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि वह गरीब हैं और इतनी बड़ी रकम नहीं दे सकतीं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फर्रुखाबाद के विकास भवन सभागार में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने जनसुनवाई की। इस दौरान 12 नए मामले सामने आए। अधिकतर शिकायतें पुलिस और पारिवारिक विवादों से जुड़ी थीं। सुनीता सैनी ने पिछली जनसुनवाई के मामलों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पिछली सुनवाई के सात मामलों का निस्तारण हो चुका है। चार से पांच मामलों पर कार्रवाई जारी है। जनसुनवाई में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला भी सामने आया। इस पर महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। पुलिस पर लगे आरोपों की भी जांच होगी। कार्यक्रम में सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी शिकायतों के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
हरदोई में एक साल से नालियां बंद:गलियों में भरा गंदा पानी, स्कूली बच्चों को आवाजाही में परेशानी
हरदोई के बावन विकासखंड स्थित दुलारपुर गांव में जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। वार्ड नंबर 2 की मुख्य गली में पिछले एक साल से नालियों की सफाई नहीं हुई है। इस कारण गलियों में गंदा पानी भर गया है। स्थानीय निवासी बाबा श्यामाकुमार, सर्वेश सिंह, सतीश सिंह और इंद्रपाल चौहान ने बताया कि गंदे पानी के जमाव से गली तालाब में तब्दील हो गई है। लोगों को घर से निकलने में मुश्किल हो रही है। स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बच्चे गंदे पानी में फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने सवायजपुर एसडीएम को कई बार ज्ञापन सौंपा है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बीमारियों का खतरा बढ़ रहागंदे पानी से होकर गुजरने के कारण लोगों के पैरों में फफोले पड़ गए हैं। बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर नालियों की सफाई होती तो यह स्थिति नहीं बनती। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सफाई अभियान चलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
हिसार जिले के हांसी में जिला पुलिस ने जिलेभर में वाहन चैकिंग विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना, संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था। पुलिस टीमों ने विभिन्न नाकों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की। संदिग्ध वस्तुओं की तलाश भी ली इस दौरान विशेष दोपहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और बीमा आदि की जांच की गई। साथ ही वाहनों में संदिग्ध वस्तुओं की तलाश भी की गई। इसके अतिरिक्त अन्य वाहनों की भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 114 वाहनों के चालान किए गए। इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने, बिना वैध कागजात के वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले शामिल रहे। संदिग्ध वाहनों को खुलवाकर सर्च वहीं पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को खुलवाकर सर्च भी किया। चेकिंग के दौरान कुछ वाहन बिना नंबर प्लेट के भी मिले, जिनकी सघनता से चेकिंग की गई। मौके पर चालान किया। एसपी ने कहा कि हांसी पुलिस द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अंजाम देकर भागने वाले, अपराधी को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम हेतु तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस जिला हांसी में भिन्न–भिन्न स्थानों पर नाके लगाकर चेकिंग की गई। ऐसे अभियान आगे भी चलाए जाएंगे।
लखीमपुर खीरी के मैगलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। औरंगाबाद गांव निवासी सरताज मलिक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की प्रशंसा की। साथ ही भारत सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन और पुलिस से की। मैगलगंज थाना प्रभारी रमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल के एक संपत्ति विवाद मामले में कारोबारी कपिल सिंघल, उनके पुत्र सार्थक सिंघल, विपुल अग्रवाल और विकास अग्रवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। मामला संभल के दो कारोबारी परिवारों के बीच संपत्ति विवाद का है। विपुल गुप्ता की शिकायत पर 25 अप्रैल को कोतवाली संभल पुलिस ने कुल 13 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। हाईकोर्ट की डबल बेंच के न्यायाधीश महेश चंद्र त्रिपाठी और अनिल कुमार ने कोर्ट संख्या 42 में दायर याचिका पर सुनवाई की। इसके बाद चारों आरोपियों को राहत दी गई। कपिल सिंघल की पत्नी मीनाक्षी सिंघल ने कोर्ट के आदेश की प्रति कोतवाली प्रभारी को सौंप दी है। शिकायतकर्ता विपुल गुप्ता और आरोपी कपिल सिंघल पहले एक साथ कारोबार करते थे और उनके पारिवारिक संबंध भी थे। कुछ समय से दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। विपुल गुप्ता ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने BNS की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 309(4), 308(5), 356(2), 351(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया था।
इटावा जिला बार एसोसिएशन के प्रांगण में बुधवार को भगवान गौतम बुद्ध की भव्य प्रतिमा का अनावरण समारोह अत्यंत श्रद्धा और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ रहे, जिन्होंने प्रतिमा का अनावरण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस विशेष अवसर पर बौद्ध धर्म गुरु समेत समाजवादी पार्टी के एटा लोकसभा सांसद देवेश शाक्य और इटावा लोकसभा सांसद जितेंद्र दोहरे विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। दोनों सांसदों ने भगवान बुद्ध के विचारों को समाज में प्रासंगिक बताते हुए सभी से शांति, करुणा और समता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अतिथियों का किया स्वागतकार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन इटावा के अध्यक्ष अनिल कुमार गौर ने की, जबकि संचालन में महामंत्री देवेंद्र पाल की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। भगवान बुद्ध की प्रतिमा के अनावरण के पश्चात बुद्ध वंदना एवं मौन ध्यान का आयोजन किया गया, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस समारोह में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, मनीष यादव पतरे समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इन लोगों की रही मौजूदगीउल्लेखनीय उपस्थिति में पूर्व अपर महाअधिवक्ता राज बहादुर सिंह यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रह्लाद सिंह यादव, बृजेंद्र यादव, आनंद यादव टंटी, प्रवक्ता विक्की गुप्ता, एडवोकेट मनोज शाक्य, अरुण यादव, कोमल सिंह कुशवाह, नरेंद्र कुशवाह, गोविंद गौतम, राजू यादव, लक्ष्मण सिंह यादव, सुनील टंडन, राहुल यादव, भुवनेश यादव, सुबोध यादव, वीरू कठेरिया, नासिर जलील, पल्लव दुबे समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे।
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को छह भारतीय क्रिकेटरों ने दर्शन किए। यश ठाकुर, मोनू मिश्रा, शुभम दुबे, यशवंत महाजन, यश सिरसाट और उत्कर्ष सक्सेना ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान का आशीर्वाद लिया। यश सिरसाट ने कहा कि वे जब भी मौका मिलता है, महाकाल के दर्शन करने आते हैं। उन्होंने आईपीएल को देश और खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद बताया। भारत-पाकिस्तान के तनाव पर बोलते हुए यश ने कहा कि भारतीय सेना की जीत से वे खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारी सेना हमेशा हमारे साथ है और एक कदम आगे रहती है। यश ठाकुर ने बताया कि वे हर शुभ कार्य से पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं।
होमवर्क न करने पर डंडे से छात्र को पिटाई:पिता ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस से की शिकायत
कासगंज के सोरों क्षेत्र स्थित एनआर पब्लिक स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। कक्षा 6 के छात्र विदित दीक्षित को होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षक शिवम ने डंडे से पीटा। पिटाई में छात्र के पैर में चोटें आई हैं। छात्र के पिता सौरव दीक्षित ने कोतवाली सोरों पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल परीक्षण करवाया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रशासन से भी जानकारी ली जा रही है। स्कूल प्रबंधक विवेक राजपूत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्हें भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी दी गई है। स्कूल स्टाफ की ओर से छात्र के पिता से माफी मांगी गई है।
महिला आयोग सदस्य का शाहगंज दौरा:प्रचार की कमी से सिर्फ 9 शिकायतें मिलीं, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर
जौनपुर : राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद ने बुधवार को शाहगंज के सोंधी ब्लॉक का दौरा किया। प्रचार-प्रसार की कमी के कारण केवल 9 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। शाहगंज ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गीता बिंद ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं का विकास हो रहा है। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक करने पर जोर दिया। डिप्टी सीएमओ राजीव यादव ने आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी साझा की। महिला थानाध्यक्ष श्यामा तिवारी ने महिला सुरक्षा संबंधी मार्गदर्शन दिया। सीडीएम सदर न्यायिक अर्चना देवी ने सभी शिकायती पत्रों को संज्ञान में लेते हुए न्याय का आश्वासन दिया। कार्यक्रम से पहले ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह के प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने महिला आयोग सदस्य का बुके से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ पीयूष त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी सूर्यप्रकाश यादव, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, एडीओ पंचायत संजय यादव समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
बहराइच में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक नई पहल सामने आई है। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड ने टाकेदा के वित्त पोषण से जिला प्रशासन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से 'सशक्त गांव – विकसित राष्ट्र' परियोजना शुरू की है। यह परियोजना जिले की 50 ग्राम पंचायतों में चल रही है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों (वीएचएसएनसी) को सक्रिय और सशक्त बनाना है। इससे समुदाय आधारित शासन प्रणाली मजबूत हो रही है। शिवपुर, बलहा, मिहीपुरवा, रिसिया और नवाबगंज के चयनित गांवों में वीएचएसएनसी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें रजिस्टर, उपकरण और फंड के उचित उपयोग की जानकारी दी गई है। इसका सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है। अब 60 से 70 प्रतिशत वीएचएसएनसी नियमित बैठकें कर रही हैं। इन बैठकों में गर्भवती महिलाओं की देखभाल, स्तनपान कराने वाली माताओं की सहायता, बच्चों का टीकाकरण, शौचालय की उपलब्धता, पोषण और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होती है। पंचायत भवन में स्थापित डैशबोर्ड से गांव के स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति का पता चलता है। पिपरी माफी के प्रधान सजेंश वर्मा के अनुसार, पहले वीएचएसएनसी फंड के उपयोग की जानकारी नहीं थी। अब इस फंड से टीकाकरण सामग्री और स्वास्थ्य उपकरण खरीदे जा रहे हैं। गांव में बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए किए गए नाटक ने बुजुर्गों का भी ध्यान आकर्षित किया है। डैशबोर्ड से आई पारदर्शिता और सहभागिताग्राम पंचायतों में लगे डैशबोर्ड ने योजना निर्माण को पारदर्शी और सहभागी बनाया है। प्रशिक्षित वीएचएसएनसी सदस्य अब गांव की सेहत से जुड़ा डेटा, योजनाएं और संसाधनों की जानकारी आसानी से समझ लेते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने इसे शासन के विकेंद्रीकरण की दिशा में अहम कदम बताया और अन्य ब्लॉकों में इसे लागू करने की सिफारिश की। इस मॉडल की राज्य स्तर पर भी सराहना हुई है। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां इसकी उपयोगिता और जमीनी प्रभाव को लेकर चर्चा हुई। क्या है ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति- • ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित समिति • आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम और समाजसेवी सदस्य • हर साल 10,000 रुपये का फंड • गांव की स्वास्थ्य योजनाओं की जिम्मेदारी • सरकारी सेवाओं की निगरानी और उपयोग
जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में 11 मई की रात आग लगने की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। कोतवाली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है। घटना की जांच के लिए बिलासपुर संभाग के विद्युत अधीक्षक रामजीत सिंह ने अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने इलेक्ट्रिकल वायरिंग और कनेक्शन की जांच की। इससे पहले सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल का नर्सिंग स्टाफ से विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद शासन ने डॉ. जायसवाल समेत 3 डॉक्टरों का तबादला कर दिया था। विधायक ने की थी अनियमितता की शिकायत ट्रांसफर के बावजूद डॉ. जायसवाल ने जीवन दीप समिति में 6 कर्मचारियों की भर्ती की। साथ ही अस्पताल में निर्माण कार्य और खरीदी भी कराई। इन कार्यों को लेकर कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने अनियमितता की शिकायत की थी। शिकायत के कुछ दिन बाद ही रिकॉर्ड रूम में आग लगने की घटना हुई। कोतवाली पुलिस अस्पताल कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। विद्युत विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आग दुर्घटनावश लगी या फिर जानबूझकर लगाई गई।
सीकर जिले के खंडेला में राजन मोटर्स एण्ड इलेक्ट्रिकल्स के संचालक राजन बड़सरा ने इलेक्ट्रिक वाहन डीलरशिप के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जयपुर के एक व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने व्यवसायी पर हजारों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एसीजेएम कोर्ट, खंडेला में दी शिकायत में राजन बड़सरा ने बताया कि 16 अगस्त 2022 को जयपुर के बगरू स्थित ALTUX INNOVATION PVT LTD के प्रोप्राइटर महेंद्र सिंह यादव ने उनके साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की डीलरशिप देने का कॉन्ट्रैक्ट किया था। इसके लिए बड़सरा ने 1 लाख रुपए का चेक (पंजाब नेशनल बैंक, कांवट शाखा) सिक्योरिटी के रूप में दिया। हालांकि, यादव ने न तो डीलरशिप प्रदान की और न ही पूरी राशि वापस की। 25 नवंबर 2024 को जारी एक पत्र में यादव ने 1 लाख रुपए प्राप्त करने की बात स्वीकारी और 5 जनवरी 2025 को 55 हजार रूपए का चेक लौटाया। शेष 45 हजार रुपए का भुगतान आज तक नहीं किया गया। बड़सरा ने 9 अप्रैल 2025 को रजिस्टर्ड नोटिस भेजा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर खंडेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद कर रहे हैं।
चलती कार बनी आग का गोला:सीएनजी गैस लीक होने से कार में आग लगी, ड्राइवर कार रोक उतरा
राजसमंद में दरीबा टोल नाके के पास चलती कार में अचानक आग लग गई जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रेलमगरा थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा के अनुसार आज दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि दरीबा टोल नाके के चलती कार में आग लग गई। रेलमगरा थाने ओर दरीबा पुलिस चौकी से एएसआई भेरूलाल सहित पुलिस जाब्ता भेजा गया। पुलिस ने कार में लगे सीएनजी गैस सिलेंडर में ब्लास्ट की आशंका को देखते हुए सबसे पहले भीड़ को कार से दूर किया जिससे कि कोई बड़ा हादसा न हो जाए। शर्मा ने बताया कि कार चालक कालूराम पुत्र लाधूराम सांवलियाजी से अपने गांव जा रहा था कि सीएनजी गैस के लीकेज होने से अचानक सीएनजी किट ने आग पकड़ ली। कार चालक सूजबूझ दिखाते हुए कार रोककर कार से बाहर निकला ओर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रुक गई। लोगों ने इसकी सूचना दरीबा पुलिस चौकी पर दी। वहीं मौके पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड से फायर ब्रिगेड के वाहन भी मौके पर पहुंच गए और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता ने औरैया में महिलाओं की समस्याएं सुनीं। विकास भवन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने विधवा पेंशन, घरेलू हिंसा और भूमि विवाद से जुड़े मामलों पर संज्ञान लिया। गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए कई हेल्पलाइन नंबर चला रही है। इनमें 1090, 181, 1076, 112, 102, 1930, 101, 1098 और 108 शामिल हैं। जनसुनवाई के बाद उन्होंने चिचोली के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। वहां 44 पंजीकृत बच्चे पेड़ के नीचे धूप में बैठे मिले। पता चला कि केंद्र का अपना कोई भवन नहीं है। इस स्थिति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। बाद में दिबियापुर में मातृ एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर भरत पासवान, महिला थानाध्यक्ष पूजा राठौर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही और एकता सिंह ने गोंडा के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान 10 पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखीं। दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष आठ मामलों में संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।सदस्यों ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की काउंसलिंग पर जोर दिया। कुछ पीड़िताओं की व्यक्तिगत काउंसलिंग भी की गई। इसके बाद उन्होंने जिला कारागार के महिला बंदी गृह का निरीक्षण किया। वहां महिला कैदियों और उनके बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में खराब पानी की टोंटी की तत्काल मरम्मत और साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर की सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं। इलाज करवाने आ रहे हैं मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। यूपी राज्य महिला अयोग की सदस्य ऋतु शाही ने कहा कि अब महिलाएं धीरे-धीरे आकर के अपने मामलों को बता रही हैं और उनका समाधान भी किया जा रहा है। कई ऐसी समस्याएं भी हैं जो महिलाओं के कम पढ़े लिखे होने के कारण उत्पन्न हो रही हैं, उन समस्याओं का भी सामना करके उसका भी समाधान कराया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अम्बेडकरनगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 1 अप्रैल से शुरू किया गया है। प्रभारी यातायात निरीक्षक जय बहादुर यादव के अनुसार, पुलिस टीम ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने तथा नशे में वाहन चलाने वालों की जांच कर रही है। 1 मई से अब तक पुलिस ने 1250 वाहनों का चालान काटा है। इसके अलावा 34 वाहनों से 41,000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है। नशे में वाहन चलाने के विशेष अभियान में 97 चालकों की जांच की गई। इनमें से 3 चालक नशे में पाए गए। इन तीनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई और 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
नगरीय निकाय निदेशालय के सहायक निदेशक अजय कुमार त्रिपाठी ने आज अमेठी में बारिश से पहले जलभराव की रोकथाम के लिए विभिन्न नगर निकायों का दौरा किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद जायस, गौरीगंज, नगर पंचायत अमेठी और मुसाफिरखाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी, लिपिक और सफाई नायक मौजूद रहे। स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के मंडल कार्यक्रम प्रबंधक वैभव पांडेय और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। सफाई व्यवस्था का जायजासहायक निदेशक ने नालियों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को पीपीई किट के साथ काम करने के निर्देश दिए। पटरी दुकानदारों को प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने और उल्लंघन पर जुर्माना वसूलने के आदेश दिए गए। 20 मई की तिथि निर्धारितशासन ने नाला-नालियों की सफाई के लिए 20 मई की तिथि निर्धारित की है। सहायक निदेशक ने सभी अधिकारियों को समय पर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद जायस और गौरीगंज में नालियों में अधिक कूड़ा पाए जाने पर संबंधित सफाई नायकों को चेतावनी दी गई। लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
पलामू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पिता के सामने बेटे की मौत हो गई। घटना पाटन थाना क्षेत्र के जुड़वा कला गांव में हुई। केदार भुइयां (45) अपने 12 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के साथ मेदिनीनगर से टेंपो में सवार होकर घर लौट रहे थे। नौडीहा गांव में जब वे टेंपो से उतर रहे थे, उसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ईट लदे ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। मौके पर हो गई कुंदन की मौत हादसे में कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई। केदार भुइयां को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। घायल केदार भुइयां को भी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बुधवार दोपहर कुंदन के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने चकबंदी कार्य में शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने दो लेखपालों और एक कानूनगो का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। एक लेखपाल को चेतावनी दी गई है। साथ ही एक चकबंदी अधिकारी और सहायक संबंधी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मई 2025 तक सभी गांवों की चकबंदी प्रक्रिया धारा-7 से पूरी होनी चाहिए। डीएम ने एसओसी चकबंदी को सभी सीओ, एसीओ और कानूनगो के कार्यों की रोजाना समीक्षा करने को कहा। लापरवाही मिलने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने 5 वर्ष या उससे पुराने वादों के निस्तारण को प्राथमिकता देने को कहा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन स्तर से चकबंदी कार्यों की मॉनिटरिंग होती है। उन्होंने 1359 फसली से मिलान के बाद ही कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। पड़ताल प्रक्रियाधीन और कब्जा तब्दीली वाले गांवों का काम मई के अंत तक पूरा करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक वान्या सिंह, एसओसी चकबंदी संजय कुमार शर्मा समेत विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
गुना जिले के खोए बच्चे को 2012 के बाद 5 राज्यों में ढूंढ़ा। जिसके लिए हजारों रुपए उसे ढूंढने वाले को देने की इनाम घोषित की, वह अब 2025 में घर वापस आया है। उसकी उम्र 27 साल हो गई है। घर आया तो परिवार वालों ने कहा की वनवास पूरा हो गया। विजयपुर इलाके का यह बच्चा पढ़ाई नहीं करता था, पिता की डांटते थे इसलिए भाग गया था। हरिद्वार में रहकर काम करने लगा, वहीं पर शादी कर ली थी, उसकी बेटी भी है। वह अलग-अलग होटलों में काम करके अपना जीवन यापन करता था। पुलिस ने युवक को उसके परिवार से मिलाया, तो परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जानिए बचपन में घर से भागे इस बच्चे को पुलिस ने कैसे ढूंढा गया... मामला साल 2012 का है। विजयपुर इलाके के पाडर खेड़ी गांव के रहने वाले राम सिंह लोधा ने विजयपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनका 14 वर्षीय नाबालिग बेटा किसी को भी बिना कुछ बताए घर के कहीं चला गया है। उसकी दोस्तों, रिश्तेदारी में सब जगह तलाश कर ली, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। उसकी शिकायत पर पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश की गई। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। एसपी की ओर से बच्चे के बारे में जानकारी देने के लिए 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। मुखबिर से लगी जानकारीपुलिस के अनुसार इस मामले को चुनौती के रूप में लेकर काम शुरू किया गया। अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस को एक खास मुखबिर से जानकारी मिली कि इस बच्चे/युवक को हरिद्वार में देखा गया है। वो हरिद्वार में किसी होटल पर काम कर रहा है। हालांकि, उसे यह नहीं पता था कि वो किस होटल पर काम कर रहा है। हरिद्वार पहुंची गुना पुलिसमुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर गुना पुलिस की एक टीम हरिद्वार के लिए रवाना हुई। बच्चे को पहचानने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस हरिद्वार की कई होटलों पर उसकी तलाश में घूमी। इस दौरान पुलिस होटल हरी गंगा पहुंची। वहां युवक काम करता हुआ मिल गया। पुलिस उसे बरामद कर विजयपुर ले आई। परिवार बोला - वनवास से लौटापुलिस ने जब इतने लंबे अरसे बाद उसे अपने परिवार से मिलाया तो उसे देखकर परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी आंखों में आंसू आ गए। परिवार वालों ने कहा कि जैसे भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे, उसी तरह हमारा बेटा 13 वर्ष बाद घर लौटा। हमारा भी वनवास पूरा हो गया है। परिवार वालों ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। युवक की खोज करने वाली इस पूरी पुलिस टीम में एसडीओपी दीपा डोडवे के नेतृत्व में विजयपुर थाना प्रभारी SI कृपाल सिंह परिहार, ASI हरिचरण मीणा, आरक्षक जगदीश सिंह तोमर, अनित धाकड की विशेष भूमिका रही है। गुना पुलिस द्वारा इस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने दिए थे निर्देशपुलिस ने बताया कि नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने नाबालिगों के गुम हो जाने के पुराने प्रकरणों की समीक्षा की। अधिकारियों को ऐसे प्रकरणों में प्रयास कर गुम इंसानों को ढूंढने के लिए निर्देशित किया। उनके निर्देश पर राघौगढ़ एसडीओपी दीपा डोडवे ने खुद 13 वर्ष से लापता नाबालिग के मामले की इन्वेस्टिगेशन शुरू की। उनके नेतृत्व में विजयपुर थाना प्रभारी एसआई कृपाल सिंह परिहार और उनकी टीम लापता बच्चे की तलाश में जुट गई।
अम्बेडकरनगर में बाल विवाह की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जन विकास संस्थान ने सेंट जोसेफ स्कूल जाफरगंज में जागरूकता रैली का आयोजन किया। कल्लू पादरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। संस्थान के प्रतिनिधि अवधेश ने बताया कि जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है। शादी के मौसम को देखते हुए विभिन्न धर्मों के पुरोहितों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी धर्मगुरुओं ने इस पहल का समर्थन किया है। जागरूक किया गयाजन विकास संस्थान का मानना है कि बाल विवाह पंडित, मौलवी या पादरी के बिना संभव नहीं है। इसलिए इन धार्मिक गुरुओं को अभियान से जोड़ा गया है। रैली में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया और लोगों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
उदयपुर की खेरवाड़ा पंचायत समिति में कार्यरत महिला ग्राम विकास अधिकारी(VDO) सूरज देवी निनामा ने साथ काम करने वाले कनिष्ठ तकनीकी सहायक(JTO) प्रदीप सेन के साथ मारपीट कर दी। जेटीओ ऑफिस से तुरंत जान बचाकर भागा और जिला परिषद सीईओ को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद सीईओ ने मामले में जांच बैठा दी है। करीब 4 माह पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। तब ग्राम विकास अधिकारी ने खेरवाड़ा थाने में जेटीओ के खिलाफ अभद्रता और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद जेटीओ को एपीओ करते हुए जिला परिषद उदयपुर लगा दिया था। मामले में एफआर लगने के बाद अब जेटीओ को वापस खेरवाड़ा पंचायत समिति के लिए रिलीव किया गया। ऐसे में जब वह खेरवाड़ा पंचायत समिति में ज्वाइन करने पहुंचा तो दोनों के बीच ऑफिस में झगड़ा शुरू हो गया। मुझसे अभद्रता की, तब थप्पड़ लगाए थे: ग्राम विकास अधिकारीमामले में ग्राम विकास अधिकारी सूरज देवी का कहना है कि मैंने जेटीओ के खिलाफ जनवरी 2025 में छेड़छाड़ की शिकायज दर्ज कराई थी और एसपी के सामने भी पेश हुई थी लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इसने मुझे बदनाम करने की कोशिश की। ये जब दफ्तर आया तो मुझसे अभद्रता से बात करने लगा। ऐसे में मैंने गुस्से में इसे दो-चार थप्पड़ मार दिए। जिसके बाद वो चला गया। बाकी काम को लेकर दबाव बनाने और फर्जी बिलों पर साइन कराने जैसी बातें झूठी है। फर्जी बिलों पर साइन का दबाव बनाती: जेटीओजेटीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी उससे फर्जी बिलों पर साइन करने का दबाव बनाती थी और मन माफिक काम कराने के लिए बोलती थी। मैं ऐसे काम के लिए मना करता तो वह गुस्सा हो जाती। मुझ पर झूठा छेड़छाड़ का केस लगाया। जिसमें मुझे एफआर मिल चुकी है। इन्होंने मेरे साथ पूरे स्टाफ के सामने डंडे से मारपीट की। जिसकी शिकायत मैंने सीईओ को की है।
बरनाला में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में धनौला रोड से एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक में सवार तीन लोगों के पास से 40 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया। आरोपियों ने चूरा पोस्त को ट्रक में ले जा रहे सामान के बीच छिपा रखा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी रेशम सिंह, जरनैल सिंह और दिलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। तीनों बरनाला के रहने वाले हैं। पुलिस स्टेशन प्रभारी इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह के अनुसार, आरोपी राजस्थान से माल लेकर आ रहे थे और ट्रक में ले जा रहे सामान के बीच छिपा रखा था। तीनों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई सीआईए स्टाफ के सहयोग से की गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है।
जोधपुर के दर्पण सिनेमा के पीछे एक जूतों के गोदाम में आज शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इससे लाखों का नुकसान का आशंका है। नागौरी गेट चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह चौहान ने बताया ने कि अभी फायर ब्रिगेड की चार से पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। खबर को अपडेट किया जा रहा है....
बदायूं में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुजुर्ग निजी चिकित्सक की बुधवार दोपहर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब वह स्कूल की छुट्टी के वक्त अपने नाती को लेने स्कूटी से जा रहे थे। हादसे के बाद जहां परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं उझानी समेत जिलेभर के चिकित्सकों में भी गमजदा माहौल है। मूलरूप से बिल्सी निवासी डॉ. ब्रजेंद्र वार्ष्णेय (64) कई साल से उझानी में अपना घर बनाकर रह रहे थे। वो आरएसएस के नगर कार्यवाहक के पद पर भी रह चुके हैं। यहीं उनका क्लीनिक है, जिस पर वो दांत का इलाज करते थे। एक बेटे डॊ. प्रशांत वार्ष्णेय भी दांतों के डॉक्टर हैं। पिता के साथ ओपीडी संभालते हैं। जबकि एक बेटे डॉ. वागीश वार्ष्णेय जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात हैं। बहू डॉ. रुचि जिला महिला अस्पताल में स्त्री प्रसूती रोग विशेषज्ञ हैं। बुधवार को डॉ. ब्रजेंद्र अपनी स्कूटी से अपने नाती को स्कूल से लेने को जाने के लिए निकले थे। रास्ते में बरेली-मथुरा हाईवे पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में डॉ. ब्रजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे यां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिरोही के अरविंद पवेलियन खेल मैदान पर खंडेलवाल समाज का वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट 17 मई से शुरू होगा। पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट में चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और मारवाड़ क्षेत्र की 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजन कमेटी के लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि इस बार पहली बार रात 10 बजे तक संध्याकालीन मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 18 मैच होंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 17 मई को सुबह 7 बजे होगा। विजेता टीम को 55 हजार रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता को 41 हजार रुपए और ट्रॉफी मिलेगी। मैन ऑफ द सीरीज को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। खंडेलवाल नव परगना समाज की इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। यह टूर्नामेंट समाज के भामाशाहों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। खेल मैदान पर पिच निर्माण सहित सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
बागपत के खट्टा प्रहलादपुर गांव में ग्राम समाज की भूमि पर चल रहे विवाद का बुधवार को समाधान हुआ। तहसील प्रशासन की टीम ने ग्राम प्रधान क्षमा देवी के मकान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। गांव के खसरा संख्या 2399 पर स्थित ग्राम समाज की जमीन पर ग्राम प्रधान समेत 12 लोगों ने अवैध कब्जा कर मकान बना लिए थे। गांव के निवासी राकेश ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी। छह महीने पहले तहसील प्रशासन ने कुछ लोगों के मकान गिराए थे। ग्राम प्रधान क्षमा देवी ने न्यायालय से स्टे आदेश ले लिया था। राकेश ने 21 फरवरी 2025 को फिर शिकायत की। नायब तहसीलदार मोनिका यादव के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पुलिस और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान खेकड़ा, चांदीनगर और बड़ौत थाना क्षेत्र की पुलिस तैनात रही। किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि ग्राम प्रधान क्षमा देवी का पुत्र राहुल खट्टा ढाई लाख रुपए का इनामी अपराधी था। 2015 में पुलिस मुठभेड़ में उसकी मृत्यु हो गई थी। राहुल पर लूट और हत्या सहित गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जा करने वालों को स्पष्ट संदेश गया है।
विदिशा के कामधेनु गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान हुई चोरी का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश किया है। शमशाबाद के एक परिवार के कमरे से 30 अप्रैल को चोरों ने 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए थे। पीड़ित मनोज साहू की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया। एसपी रोहित कसवानी के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही 100 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना से साईं कॉलोनी के शिवम झां और शेरपुता के दीवान सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि शिवम और दीवान ने चोरी की। उनका साथी विकास चोरी का माल बेचने में शामिल था। विकास अभी फरार है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सारा माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया बरामद सामान में 4 सोने की चूड़ियां, 1 सोने का हार, 2 सोने के मंगलसूत्र, 2 सोने के कान के टॉप्स, 1 सोने की बिंदी, 1 सोने की अंगूठी और 1 चांदी की करधौनी शामिल हैं। वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। मामले के खुलासे में थाना प्रभारी आनंद राज, उप-निरीक्षक दीपक राठौर, साइबर सेल के उप-निरीक्षक गौरव रघुवंशी और प्रधान आरक्षक पवन जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
लखीमपुर खीरी के नीमगांव में चोरों ने मंगलवार-बुधवार की रात यंगपुर गांव में तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने रोशनदान और खिड़कियों की जालियां काटकर घरों में प्रवेश किया। नफीस के घर से चोर 5 लाख रुपए के जेवर और 50 हजार रुपए की नकदी ले गए। साथ ही बर्तन और कपड़े भी चुरा लिए। उनके भाई मुख्तार के घर से चोर 20 हजार रुपए की नकदी के साथ जेवर और कपड़े ले गए। तीसरे पीड़ित लालाराम अपने बेटे के इलाज के लिए सिकंदराबाद के एक निजी अस्पताल में थे। उनके घर से चोर एक हजार रुपए की नकदी और एक जोड़ी पायल चुरा ले गए। नीमगांव थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में छह से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इनमें रसूलपुर गांव में उपेंद्र त्रिपाठी के घर से 20 लाख रुपए की चोरी प्रमुख है। पुलिस अभी तक इस मामले की जांच शुरू नहीं कर पाई है। स्थानीय लोगों में चोरों की बढ़ती वारदातों से डर का माहौल है। थानाध्यक्ष आलोक धीमन ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द घटनाओं का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
झालावाड़ के सुनेल पंचायत समिति के सिरपोई गांव की महिला श्रमिकों ने मनरेगा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। महिलाओं ने मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच मनरेगा श्रमिकों से अवैध वसूली करते हैं। पैसे नहीं देने पर मेट और मजदूरों को मनरेगा में काम न देने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में फर्जीवाड़ा भी किया जा रहा है। बिना जांच-पड़ताल के ही कार्यों को मंजूरी दी जा रही है। जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुनेल विकास अधिकारी संजय शर्मा को जांच के निर्देश दिए हैं। विकास अधिकारी शर्मा ने कहा कि वे मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नरेगा के नियमों के अनुसार जितना काम होगा, उतनी ही मजदूरी मिलेगी। दूसरी तरफ, सरपंच ने भी इन लोगों के खिलाफ धमकी देने की शिकायत की है। मिनी सचिवालय में बड़ी संख्या में महिला मजदूरों ने नारेबाजी की और न्याय की मांग की।
लखीमपुर में मेडिकल स्टोर पर छापा:एक्सपायरी और नारकोटिक दवाएं मिलीं, फार्मासिस्ट गायब
लखीमपुर खीरी के महेवागंज में राजेश मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग ने छापेमारी की। औषधि निरीक्षक बबीता रानी के नेतृत्व में टीम ने शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। स्टोर के प्रोपराइटर राजेश गुप्ता मौके पर मिले। उन्होंने औषधि बिक्री का लाइसेंस दिखाया। लेकिन फार्मासिस्ट रुचि गुप्ता निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित थीं। राजेश गुप्ता ने उन्हें अपनी छोटी बहू बताया। दुकान में दवाओं का रख-रखाव अस्वच्छ स्थिति में पाया गया। दवाएं फर्श पर बिखरी थीं। राजेश गुप्ता दवाओं की खरीद-बिक्री के कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। टीम को लकड़ी की रैक में छिपाकर रखी नारकोटिक दवाएं मिलीं। इनके खरीद बिल नहीं मिले। साथ ही प्लास्टिक की 100 ml की चार बिना लेबल वाली संदिग्ध वाइल भी मिलीं। इनमें पारदर्शी तरल भरा था। टीम ने इन्हें सील कर दिया। एक कफ सिरप का नमूना लेकर राजकीय विश्लेषक, उत्तर प्रदेश को भेजा गया है। निरीक्षण रिपोर्ट सहायक आयुक्त, औषधि-लखनऊ मंडल को भेजी गई है। राजेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने की संस्तुति की गई है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव में वर्तमान भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के बीच तालमेल की कमी को लेकर निशाना साधा। बघेल ने कहा कि साय गृहमंत्री से इस्तीफा मंगवा लें या उनको खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। सरकार में ही तालमेल नहीं है, दोनों जनता को गुमराह कर रहे हैं। पूर्व सीएम ने नक्सली अभियान को लेकर दोनों नेताओं के विरोधाभासी बयानों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 22 नक्सलियों के मारे जाने का दावा कर रहे हैं। वहीं गृहमंत्री कह रहे हैं कि कोई अभियान नहीं चलाया गया। कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि राज्य में गुंडागर्दी, मारपीट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार सुशासन तिहार मना रही है, लेकिन वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है। बघेल ने वनोपज के समर्थन मूल्य का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में बेहतर समर्थन मूल्य था। अब ग्रामीणों को खुले बाजार में कम दाम पर वनोपज बेचनी पड़ रही है। केंद्र सरकार को भी घेरा बघेल ने केंद्र की भाजपा सरकार की विदेश नीति और आतंकवाद से निपटने की रणनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'अमेरिका के दबाव में आकर केंद्र सरकार सीजफायर की घोषणा करती है, और फिर देश के प्रधानमंत्री को आकर कहना पड़ता है कि युद्ध रुका नहीं है।'
सिंहस्थ 2028 के चलते शहर के आंतरिक मार्गों के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कोयला फाटक मार्ग से निजातपुरा, कंठाल होते हुए गोपाल मंदिर मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए बुधवार से चौड़ीकरण करने में बाधा बने अतिक्रमण को हटाने के कार्यवाही शुरू कर दी गई। उज्जैन में कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। योजना के तहत 1.80 किलोमीटर लंबे मार्ग को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस परियोजना में भवन हटाने, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, और अन्य विकास कार्य शामिल हैं। इस चौड़ीकरण से कुछ धार्मिक स्थलों और मकानों के भी प्रभावित होने की संभावना है। आज से नगर निगम की टीम ने बाधक स्ट्रक्चर हटाने का काम शुरू किया है। भवन अधिकारी राकेश वत्सले ने बताया कि आज कोयला फाटक से इसकी शुरआत की गई। सबसे पहले नगर निगम की दीवार, एक यूरिनल और आनंद धाम के चबूतरे को हटाया गया। आगे भी ये कार्यवाही जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर कई विसंगतियां भी हैं। 60 तक की संख्या वाले प्राथमिक शालाओं में नए सेटअप के हिसाब से सिर्फ दो शिक्षक होंगे। स्कूलों में नई भर्तियों के तहत पदस्थ किए गए शिक्षकों की परीवीक्षा अवधि समाप्त नहीं हुई है, ऐसे में पूर्व में पदस्थ शिक्षकों का अतिशेष किया जा रहा है। इन विसंगतियों को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरगुजा में भी ऐसे स्कूलों का चिह्नांकन किया गया है, जिन्हें दूसरे स्कूलों में मर्ज करना है या बंद करना है। इन स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को भी दूसरे स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। इसके लिए सूची तैयार कर ली गई है एवं जल्द भी आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। विसंगतियों ने बढ़ाई चिंता नए प्रावधानों के तहत ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे स्कूलों को बंद किया जाएगा, जिनमें दर्ज संख्या 10 या इससे कम है। सरगुजा में ऐसे स्कूलों की संख्या बमुश्किल चार या पांच है। एक ही परिसर में संचालित प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कहा कि एक ही परिसर में संचालित स्कूलों को मर्ज करने से भविष्य में प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक के कई पद समाप्त हो जाएंगे। शालाओं को बंद करने से अतिशेष शिक्षकों की संख्या बढ़ेगी। दो शिक्षक कैसे पढ़ाएंगे पांच कक्षाएं नए नियमों के अनुसार 60 तक की दर्ज संख्या वाले प्राथमिक शालाओं में शिक्षकों का सेटअप एक प्रधानपाठक एवं एक सहायक शिक्षक का प्रस्तावित है, जबकि वर्ष 2008 के सेटअप में यह संख्या एक प्रधानपाठक एवं दो सहायक शिक्षक की थी। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक कमलेश सिंह ने ने कहा कि दो शिक्षक पांच कक्षाओं को कैसे पढ़ाएंगे। इसपर सरकार के अधिकारियों को सोचना चाहिए। प्रधानपाठक को पूरे दिन 10 तरह के अतिरिक्त काम होते हैं। ऐसे में सरकार ही स्वयं स्कूलों की गुणवत्ता को समाप्त करना चाहती है। नई नियुक्ति के कारण पुराने शिक्षक हुए अतिशेष छत्तीसगढ़ सरकार ने 2023 में शिक्षकों के 12 हजार पदों पर भर्तियां कीं। इनमें से 6 हजार शिक्षक प्रायमरी स्कूलों में एवं शेष मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूलों में पोस्टेड किए गए हैं। इनमें से सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों की पदस्थापना ऐसे स्कूलों में कर दी गई है, जहां पद रिक्त नहीं थे। वर्ष 2023 में पदस्थ शिक्षकों की परीवीक्षा अवधि समाप्त नहीं हुई है। शिक्षा विभाग के आदेश के तहत युक्तियुक्तकरण में ऐसे शिक्षक अतिशेष नहीं किए जाएंगे जो परीवीक्षा अवधि में हैं। इस कारण इन स्कूलों में पूर्व से अपने पद पर पदस्थ शिक्षक अतिशेष कर दिए जा रहे हैं। शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कहा कि यह सिर्फ सरगुजा की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की समस्या है। इसे लेकर शिक्षक कोर्ट जाएंगे। हालांकि सरकार ने हाईकोर्ट में मामले को लेकर केविएट लगा रखा है, लेकिन शिक्षक कोर्ट जाने की तैयार कर रहे हैं। DEO बोले- अधिकारियों को कराएंगे अवगत शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने ज्ञापन सरगुजा डीईओ अशोक सिन्हा को सौंपा। डीईओ अशोक सिन्हा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस दौरान संघर्ष मोर्चा के संदीप पांडेय, कमलेश सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गोमो पुराना बाजार से अवैध शराब कारोबारी रंजीत सरदार को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने किराना दुकान और घर से अवैध अंग्रेजी शराब बेच रहा था। कुछ नकली शराब होने की आशंका छापेमारी में रंजीत के घर से 100 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब मिली। इनमें कुछ नकली शराब होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार, बरामद शराब में इतने ब्रांड थे, जो गोमो के अधिकृत शराब दुकानों में भी नहीं मिलते। इलाके में 'किंगपिन' के नाम से मशहूर रंजीत कई वर्षों से इस धंधे में सक्रिय था। उसका घर बिशप रॉकी हाई स्कूल की सीमा से सटा हुआ है। हरिहरपुर थानेदार राहुल झा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी के यहां से अंग्रेजी शराब और बियर बरामद हुई है। रंजीत के खिलाफ पहले से कई शिकायतें थीं उत्पाद निरीक्षक जॉय हेंब्रम के अनुसार, रंजीत सरदार के खिलाफ पहले से कई शिकायतें थीं। वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जालौन पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार:12 साल से हत्या और अपहरण मामले में चल रहा था वांछित
जालौन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 12 वर्षों से फरार चल रहे 25,000 रुपए के इनामी अपराधी शोभराज उर्फ नीलू उर्फ अभय पुत्र गंगाचरन, निवासी ग्राम विनौरा वैद्य, थाना चुर्खी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी थाना चुर्खी पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में की गई। वांछित अपराधियों की तलाश अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र के नेतृत्व तथा पुलिस अधीक्षक जालौन के पर्यवेक्षण में चलाए गए अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना चुर्खी पुलिस टीम अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुराने संगीन मामले में वांछित इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली उरई में पंजीकृत एक पुराने संगीन मामले में वांछित इनामी अपराधी अपने गांव में मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम विनौरा वैद्य में दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिस अपराधी शोभराज उर्फ नीलू उर्फ अभय पुत्र गंगाचरण को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ उरई कोतवाली में 2009 से मामला दर्ज है।
उकलाना में आंधी से उड़े 28 सोलर पैनल:किसान को लाखों का नुकसान, सिंचाई का कार्य रुका, मुआवजे की मांग
हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के किनाला गांव में आए तेज आंधी ने किसान किताब सिंह पुत्र बीरबल के खेत में लगे सोलर पैनल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। 10 हॉर्स पावर के 28 सोलर पैनल और उनका स्ट्रक्चर टूटकर खेतों में बिखर गया। जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। योजना के तहत लगवाया था किताब सिंह के बेटे रामफल कुंडू ने बताया कि उन्होंने हरियाणा सरकार की योजना के तहत डायनामिक कंपनी से अपने ट्यूबवेल पर 10 हॉर्स पावर का सोलर पैनल लगवाया था, जिससे खेतों की सिंचाई की जाती थी। उन्होंने बताया कि तेज आंधी ने सोलर पैनल की 28 प्लेटों सहित पूरे स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर दिया और टुकड़े खेतों में दूर-दूर तक बिखर गए। इस नुकसान ने उनकी खेती पर गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। ट्यूबवेल का संचालन असंभव रामफल कुंडू ने बताया कि सोलर पैनल के बिना ट्यूबवेल का संचालन असंभव है, जिससे खेतों की सिंचाई रुक गई है। उन्होंने हरियाणा सरकार और सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी डायनामिक से मांग की है कि या तो टूटे सोलर पैनल और स्ट्रक्चर का मुआवजा दिया जाए, या इसे दोबारा लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक कोई समाधान नहीं निकलता, उनकी फसलों को और नुकसान झेलना पड़ेगा, जिससे परिवार की आजीविका पर संकट गहराएगा। नुकसान की तत्काल जांच की जाए रामफल कुंडू ने प्रशासन से अपील की, कि इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की तत्काल जांच की जाए और प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की जाए। स्थानीय किसानों आशीष, रामनिवास, विनोद आदि ने भी रामफल कुंडू के समर्थन में आवाज उठाई और सरकार से ऐसी योजनाओं में प्राकृतिक आपदाओं के लिए बीमा या मुआवजा तुरन्त देने करने की मांग की।
भिवानी सीआईए-1 स्टाफ ने वैश्य कॉलेज के पास से एक व्यक्ति को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 2 किलो 18 ग्राम गांजा बरामद किया। गश्त के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और न्यायालय में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के उप निरीक्षक रणबीर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी घंटाघर चौक पर मौजूद थे। पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि वैश्य कॉलेज चौक के पास एक व्यक्ति अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर खड़ा हुआ है। जिसके पास काफी मात्रा में मादक पदार्थ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर रेड करके एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस रिमांड पर होगी पूछताछगिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भिवानी के किरोड़ीमल मंदिर गली निवासी मानव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 2 किलो 18 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी मानव के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शहर भिवानी में केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
मैनपुरी के किशनी क्षेत्र स्थित जटपुरा चौराहे पर डीपी ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और नई डीपी की मांग की। उपभोक्ताओं के अनुसार, पांच दिन पहले रात में शॉर्ट सर्किट से डीपी जल गई। इससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। उपभोक्ताओं ने विद्युत हेल्पलाइन और जिला अधिकारियों को खराब डीपी का वीडियो भेजा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उपभोक्ता दीपक ने बताया कि उनके घर में छोटे बच्चे हैं जो गर्मी से परेशान हैं। उन्होंने पावर हाउस के जेई से भी शिकायत की। वे नियमित रूप से बिल का भुगतान करते हैं और उनका कोई बकाया नहीं है। रात में अंधेरे में मोमबत्ती से काम चलाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी डीपी बदलने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। विभाग ने हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने को कहा था, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। इस दौरान प्रदर्शन में राजा बाबू, साईं प्रताप, महेश, पंकज, अंगद, राम, उमेश, अशोक समेत कई उपभोक्ता शामिल थे। उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो वे जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
आगर मालवा में बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर में जिले के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश के बाद बढ़ी नमी से लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसमी बीमारियों के मरीजों की बढ़ी संख्या मौसम में आए इस बदलाव का असर लोगों के सेहत पर दिख रहा है। जिले के अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सर्दी, जुकाम, बुखार और एलर्जी के मामले सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मई की शुरुआत में तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा था। पिछले कुछ दिनों से यह 35-36 डिग्री के बीच बना हुआ है। मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा। मौसम में लगातार आ रहे बदलाव से वातावरण अस्थिर हुआ है।
सोनभद्र पुलिस ने साइबर फ्रॉड के दो अलग-अलग मामलों में पीड़ितों को राहत दिलाई है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पहले मामले में शाहगंज थाना क्षेत्र के बरौली राजपुर के रहने वाले बालचरण के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 4,300 रुपए की धोखाधड़ी की। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने NCRP पोर्टल से साक्ष्य जुटाए और बैंक से संपर्क कर पीड़ित को राशि वापस दिलाई। दूसरे मामले में शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना एनसीएल के निवासी युगल किशोर तिवारी के साथ ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर 31,400 रुपए की ठगी हुई। पुलिस ने इस मामले में भी कानूनी कार्रवाई कर पीड़ित के खाते में पूरी राशि वापस कराई। दोनों पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर और साइबर क्राइम पुलिस थाना के अधिकारियों की सराहना की। पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर फ्रॉड के पीड़ितों को जल्द राहत मिली है।
मैहर जिले की रामनगर तहसील में नगर परिषद की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का विरोध तेज हो गया है। मॉडल रोड के निर्माण को लेकर सड़क किनारे की अवैध दुकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया है। नगर परिषद क्षेत्र के 150 से अधिक फुटपाथ व्यापारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। व्यापारियों ने नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। सड़क के दोनों तरफ स्थित गुमटी और टपरे की दुकानें मॉडल रोड के निर्माण में बाधक हैं। व्यापारियों का कहना है कि इन दुकानों से उनके परिवार का भरण-पोषण होता है। उनकी मुख्य मांग है कि पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। इसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। व्यापारियों ने इससे पहले तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंपा था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1 में जीडी गोयनका स्कूल की बस के ऊपर बिजली का पोल गिरने से हड़कंप मच गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में अंदर 20 से ज्यादा बच्चे बैठे थे। अचानक खंभा आकर बस की छत पर धम्म से गिरा।अंदर बैठे बच्चे बुरी तरह घबरा गए। वहीं आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत आसपास के लोग बस की तरफ दौड़े। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सभी बच्चों को सकुशल बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद बस के ऊपर से लोगों ने खुद ही खंभा हटाकर बस को सुरक्षित किया। वहीं सूचना पर थाना पुलिस, बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे। बच्चों की जान जा सकती थी लोगों ने बताया कि ये सीमेंट का बना हुआ बिजली का खंभा था। जिस पर तारों का बोझ बहुत ज्यादा बढ़ गया था। खंभा काफी पुराना और जर्जर हो चुका था। कई बार स्थानीय लोगों ने इस खंभे को हटाकर नया खंभा लगाने की शिकायत बिजली विभाग से की है। लेकिन विभाग ने सुनवाई नहीं करी। आज बड़ा हादसा होतेहोते बचा। जिस तरह बस के ऊपर अचानक से बिजली का खंभा गिरा है इससे कुछ भी हो सकता था। बच्चों की जान जा सकती थी। करंट और बोझ दोनों से ही कुछ भी बड़ी दुघर्टना हो जाती। तारों के बीच में फंसी बस चूंकि खंभे पर बिजली के तार काफी संख्या में थे। जैसे ही खंभा बस पर गिरे तो तार भी गिरे। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फौरन बिजली की सप्लाई बंद कर दी। जिसके कारण हादसा होने से टल गया। लेकिन पूरी बस तारों में उलझ गई। किसी तरह उसे निकाला गया।
बैतूल जिले की चिचोली जनपद पंचायत की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह में 1011 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस ग्राउंड बैतूल में बड़े ही पारंपरिक और उत्सवपूर्ण माहौल में किया गया, जिसमें 820 जोड़े जनजातीय वर्ग से थे। विधायक-मंत्री ने बारात में किय डांस कार्यक्रम स्थल पर ऑडिटोरियम से लेकर पुलिस ग्राउंड तक निकली बारात में घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उईके समेत कई जनप्रतिनिधियों ने आदिवासी वाद्य यंत्रों की धुन पर डांस किया। बारात में दूल्हे भी पारंपरिक परिधानों में थिरकते नजर आए, जिससे समारोह में पूरी तरह सांस्कृतिक उल्लास दिखाई दिया। 55 हजार की सहायता, 49 हजार सीधे दुल्हन के खाते में सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रत्येक कन्या को 55 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें से 49 हजार रुपये सीधे कन्या के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं और 6 हजार रुपये आयोजन संबंधी खर्चों के लिए प्रदान किए जाते हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सोलह संस्कारों की परंपरा पूर्वजों का वरदान है। कार्यक्रम में एसडीएम राजीव कहार, सामाजिक न्याय विभाग की रोशनी वर्मा और जनपद सीईओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। देखिए तस्वीरें...
जींद में जुलाना के बीडीपीओ कार्यालय में मनरेगा मेट के साथ जेई समेत तीन कर्मचारियों ने मारपीट की। झमोला गांव के मनरेगा मेट मोतीराम काम के सिलसिले में बीडीपीओ कार्यालय गए थे। इस दौरान तीन कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार्यालय में मौजूद मनरेगा जेई अश्विनी, बीएफटी खुशीराम और अकाउंटेंट सोनू ने मोतीराम पर उच्चाधिकारियों को शिकायत करने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर तीनों ने लाठी-डंडों से मोतीराम पर हमला कर दिया। हमले में मोतीराम घायल हो गए। उन्हें पहले जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। जुलाना पुलिस में शिकायत दर्ज मोतीराम ने जुलाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीडीपीओ जुलाना प्रतीक जांगड़ा ने कहा कि मारपीट के कारणों की जांच की जा रही है। मंडी चौकी इंचार्ज अजय ने पुष्टि की कि शिकायत मिली है और जांच जारी है।
कौशांबी में रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की है। फाउंडेशन ने कक्षा 10वीं के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को कक्षा 11 में 100% फीस माफी मिलेगी। 90% से 95% अंक लाने वाले छात्रों को 50% फीस में छूट दी जाएगी। यह सुविधा फाउंडेशन के तीनों स्कूलों - केपीएस भरवारी, केपीएस भीटी और एनडी कन्वेंट भरवारी में उपलब्ध होगी। हर प्रतिभा को आगे बढ़ाना उद्देश्य जिले के किसी भी स्कूल का छात्र इस योजना का लाभ ले सकता है। केपीएस भरवारी की छात्रा प्रीति प्रजापति ने 98% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। उन्हें कक्षा 11 की पूरी फीस में छूट मिली है। श्रेष्ठ केसरवानी (96.4%) और दीपाली साहू (95.2%) को भी पूरी फीस माफ की गई है। फाउंडेशन के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य जिले की हर प्रतिभा को आगे बढ़ाना है। यह योजना उन छात्रों के लिए विशेष अवसर है जो आर्थिक कारणों से अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते। यह पहल न केवल मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करेगी बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। इससे कौशांबी जिला शैक्षिक क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएगा।
भारत-पाकिस्तान के युद्ध में ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बाद अब 7 मई को पैदा हुए बच्चे का नाम भी सिंदूर रखा जा रहा है, पहलगाम आतंकी घटना का बदला लेने के लिए 7 मई को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, उसी दिन अयोध्या जिला अस्पताल में पांच बच्चे पैदा हुए थे जिसमें एक परिवार ने अपने बच्चे का नाम सिंदूर रखा है। थाना कैंट के पलिया शाहबदी का रहने वाला है परिवार आयुष्मान वार्ड में भर्ती मरीज सोनी कनौजिया ने 7 मई को मेल बच्चे को जन्म दिया था। आयुष्मान वार्ड की स्टाफ नर्स मीरा गौतम ने बताया कि 7 मई को पांच बच्चे पैदा हुए थे जिसमें एक परिवार जो कि थाना कैंट के पलिया शाहबदी का रहने वाला है उसने अपने बच्चे का नाम सिंदूर रखा है। पिता पंकज कनौजिया ने बताया कि मैं चाहता हूं मेरा बेटा बड़ा होकर फौज में भर्ती हो और देश की रक्षा करें, वही माता सोनी कनौजिया ने कहा कि मैं भी चाहती हूं मेरा बच्चा बड़ा होकर सेना में भर्ती हो और मां बहनों की रक्षा करें। ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बाद अब देश के लोग भी सिंदूर के प्रति अपना जज्बा प्रकट कर रहे हैं। 7 मई को पैदा हुए बच्चे का नाम भी सिंदूर रख रहे हैं।
चरखी दादरी में हाल ही में हुई हल्की बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है। बारिश के कारण शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। दादरी शहर के कई क्षेत्रों में बने गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यदि दो नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले लोहारू चौक की बात की जाए तो वहां हाल बदहाल हैं। यहां पर जलभराव के साथ जाम व सड़क में बने गड्ढे लोगों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों के लिए बनी चुनौतीबता दें कि लोहारू चौक पर सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। वहीं देर शाम हुई हल्की बारिश के बाद से ही यहां हालात काफी खराब बने हुए हैं। सड़क पर बने गहरे गड्ढों व जलभराव से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए तो यहां से निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है। लोहारू चौक पर 5 दिन से जलभरावलोहारू चौक पर बीते 5 दिन से जलभराव के कारण स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रहे हैं। 5 दिन पहले हुई बारिश से जमा पानी अभी सूखा भी नहीं था कि मंगलवार शाम को हुई बारिश के बाद फिर से जलभराव हो गया है और सड़क ने मिनी तालाब का रूप ले लिया है। जाम के बने रहते हालातचरख दादरी में माइनिंग व क्रेशर क्षेत्र से बडी संख्या में भारी वाहन निकलते हैं। जो भिवानी की और मुड़ते हैं। लेकिन लोहारू चौक पर बने पुल के समीप जगह कम होने पर कई बार उन्हें बैक कर मोड़ना पड़ता तो कई बार वे वहीं मोड़ते समय वहां बने गड्ढों के कारण क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जिससे जाम की समस्या बनी रहती है।लोग परेशानस्थानीय निवासी वीरेंद्र,सुरेश, दलबीर आदि का का कहना है कि प्रशासन का ध्यान केवल कागजी योजनाओं पर है। सड़क की हालत इतनी बदतर है कि लोग रोज़ घायल हो रहे हैं। कई बार शिकायतें भी की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ। विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सड़कों की मरम्मत करने की मांग उठाई हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। मानसून सीजन में बिगड़ सकते हैं हालातचरखी दादरी में प्रशासन व जन प्रतिनिधियों द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर जलभराव से निजात दिलाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन मामूली बारिश ने उनके दावों की पोल खोल दी है। पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध नहीं होने के कारण हल्की बारिश में ये हाल है तो मानसून सीजन नजदीक है उसमें क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने समय रहते इस पर संज्ञान लेने की मांग की है। वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन से इसको लेकर फोन कर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं किए जाने क कारण बात नहीं हो सकी।
पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई को सफल मानते हुए भारतीय जनता पार्टी 16 मई बीकानेर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। इस दौरान पार्टी की शहर और देहात इकाई के पदाधिकारी और समर्थक शामिल होंगे। यात्रा से आम जनता को जोड़ने के लिए पार्टी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम देश की सेना ने किया है। ऐसे में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय किया है। तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। यह हमारी सेना के लिए निकाला जा रहा सामाजिक कार्यक्रम है। इसमें आमजन की भागीदारी रहेगी। तिरंगा यात्रा संभाग स्तर के साथ जिला और फिर विधानसभा क्षेत्रवार भी निकाली जाएगी। प्रदेश मंत्री और संभाग समन्वयक विजेंद्र पूनिया ने बताया इस यात्रा का उद्देश्य सेना का मनोबल बढ़ाना और सेना को सम्मान देना है ये इस यात्रा को गैर राजनीतिक रखा जाएगा। सभी राजनीतिक दलों के साथ इसमें बड़े पैमाने समाज, पूर्व सैनिकों, उनके परिवार, छात्रों, साधु संतों, जनप्रतिनिधियों, शैक्षिणिक संस्थाओं, सभी समुदायों, व्यापारियों, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों को सेना के सम्मान में इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया जाएगा। केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि भारत ने पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह सेनाओं का मनोबल बढ़ा है। शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक बैनर तले बीकानेर में 16 मई को शाम 4 बजे रतन बिहारी पार्क से तिरंगा यात्रा शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पब्लिक पार्क में समाप्त होगी। आज की बैठक का मंच संचालन महामंत्री मोहन सुराणा ने किया। बैठक में विधायक सिद्धि कुमारी, अंशुमान सिंह भाटी, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, यात्रा संभाग समन्वयक विजय आचार्य , महेश व्यास, प्रभारी ओम सारस्वत, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज अली भाटी, महामंत्री नरेश नायक आदि उपस्थित रहे।
नीमच जिले के बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम लख्मी में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। 30 वर्षीय रेखाबाई ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह परिजन रेखाबाई के शव को जिला अस्पताल लाए। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। रेखाबाई का विवाह नौ साल पहले लख्मी गांव के राजेन्द्र कुमार गायरी से हुआ था। बघाना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद चलेगा। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। परिजन सदमे में हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
उप मुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की है। इस विभाग की पीआईयू (प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट) द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित निर्माण कार्य कराए तो जा रहे हैं लेकिन उनका पेमेंट नहीं किया जा रहा है। डिप्टी सीएम के संज्ञान में यह बात लाई गई है कि 150 करोड़ रुपए से अधिक के बिल पेंडिंग रखे गए हैं जबकि इसके लिए विभाग ने बजट उपलब्ध करा रखा है और अलग से बजट की डिमांड की जा रही है। डिप्टी सीएम शुक्ल ने इस तरह की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि पहले से उपलब्ध बजट को खर्च करें उसके बाद ही नए बजट की डिमांड की जानी चाहिए। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए कहा कि पीआईयू, बीडीसी और बीएंडआर सहित सभी कार्यान्वयन एजेंसियों की मासिक आधार पर फिजिकल और फाइनेंसिय वर्किंग की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए तथा एजेंसियों को समय पर सचेत कर कार्य तेजी से करने के लिए कहा जाए। भवन निर्माण के साथ उपकरण खरीदी की भी समीक्षा उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप-स्वास्थ्य केंद्रों सहित समस्त चिकित्सकीय संस्थानों के निर्माण एवं उन्नयन कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। साथ ही उपकरणों की खरीदी में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता तय की जाए। बैठक में मंडला, श्योपुर, राजगढ़ सहित विभिन्न स्थानों पर चल रहे अधोसंरचना विकास कार्यों और पीजी व यूजी पाठ्यक्रमों के लिए उपकरणों की खरीदी की भी समीक्षा की गई। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्पष्ट कहा कि कार्य की गुणवत्ता, समय सीमा और बजट उपयोग की थ्री लेयर रणनीति पर कार्य कर प्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाना है। 15वें वित्त आयोग के 430 करोड़ से बन रहे अस्पताल और औषधालय बैठक में जानकारी दी गई कि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा 430 करोड़ रुपए की राशि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए स्वीकृत की गई है। इसका उपयोग अस्पताल एवं औषधालयों के भवन निर्माण में किया जा रहा है। प्रथम तिमाही में पूंजीगत व्यय सीमा को 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन है ताकि निर्माण कार्यों में अपेक्षित गति लाई जा सके। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-अभीम) में 476 करोड़ रुपए और मेडिकल एजुकेशन में सेंट्रली स्पॉन्सर्ड योजनाओं के तहत 365.67 करोड़ रुपए की राशि विभाग के पास उपलब्ध है जिसके त्वरित उपयोग के उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्देश दिए ताकि केंद्र से आवंटन समय से प्राप्त हो सके। नए मेडिकल कॉलेज समेत अन्य मामलों पर भी चर्चा केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए 400 करोड़ रुपए, पीजी पाठ्यक्रम सुदृढ़ीकरण के लिए 206 करोड़ रुपए, एमबीबीएस सीट वृद्धि के लिए 150 करोड़ रुपए और नवीन नर्सिंग कॉलेजों के निर्माण के लिए 75 करोड़ रुपए की प्रावधानित राशि के उपयोग की प्रगति पर चर्चा की गई। मंडला, श्योपुर, राजगढ़, बुधनी, छतरपुर, दमोह और सिंगरौली में चल रहे अधोसंरचना कार्यों की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लागत संशोधन, अनुबंध वृद्धि एवं प्रशासनिक स्वीकृति जैसे प्रकरणों में विभाग शीघ्र निर्णय लेकर कार्यों को समय पर पूर्ण करे। सभी कार्यों की सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन किया जाए।
कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक युवक की लाश कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। उसके मां और पिता काम पर गए हुए थे। दोपहर 12 बजे लौटने के बाद मां की नजर बेटे के शव पर पड़ी। परिजनों ने मानिकपुर चौकी पुलिस को सूचना दी गई। यह घटना SECL अंबेडकर भवन के पीछे स्थित बस्ती में हुई। जानकारी के मुताबिक सतीश बेला (27) के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के मामला न्यायालय में चल रहा है। जिसकी बुधवार को अंतिम पेशी और सुनवाई थी। मां की साड़ी का फंदा बनाकर लगाई फांसी मृतक की मां ने बताया कि उनकी साड़ी से बेटे ने फांसी लगाई है। उनके बेटे को झूठे मामले में फंसाया गया है, उसके खिलाफ साजिश रची गई थी। जिसके चलते उसने ये घातक कदम उठाया है। वो चाहती है कि इस मामले में जांच हो और सतीश के मौत का वास्तविक कारण सामने आए। सतीश की मां ने बताया कि सुबह उनका बेटा कह रहा था कि वह मंदिर जाकर पूजा-पाठ करने के बाद कोर्ट जाएगा, जिससे सब ठीक हो जाएगा। वहीं सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने FSL टीम को मौके पर बुलाया और उनसे भी जांच कराई गई है।
लखनऊ के मल्लाही टोला में आवारा कुत्ते ने दो बच्चों को काट लिया। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कई बार नगर निगम में शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। खबर अपडेट की जा रही है...
हरियाणा में जल्द 7,596 पदों पर सरकारी भर्ती होगी। यह भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के जरिए ग्रुप D के पदों के लिए होगी। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी होगा। इसमें पहली बार वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य अनुसूचित जाति (OSC) वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा। सरकार के मुताबिक कुल पदों में से 1209 पद इन्हीं 2 जातियों के लिए आरक्षित रहेंगे। इनके सिलेक्शन में कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (CET) के स्कोर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। CM नायब सैनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पारदर्शी और मेरिट के आधार पर भरती की चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर काम कर रही है। सरकारी प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रुप-डी भर्ती में वंचित अनुसूचित जातियों (DSC) के लिए 605 पद और अन्य अनुसूचित जातियों (OSC) के लिए 604 पद आरक्षित किए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने आगे बताया कि जल्द ही सरकार BCA, BCB, EWS, PH, ESP, ESM आदि वर्गों के लिए भी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान करेगी। 16 मई तक कर सकेंगे सर्टिफिकेट अपलोडकुछ दिन पहले HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए DSC और OSC वर्ग के युवाओं के लिए सूचना जारी की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि दोनों वर्गों के युवाओं के लिए 13 से 16 मई तक पोर्टल खोला जाएगा। जिसमें वे अपना जाति का सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं। CM ने इसी महीने CET की घोषणा की थीहरियाणा सरकार की तरफ से जल्द ही CET कराया जाएगा। पिछले करीब 3 साल से सीईटी नहीं हुआ है। इस वजह से हजारों युवा सरकारी नौकरी के फायदे से वंचित हैं। CM नायब सैनी ने बजट सेशन के दौरान घोषणा की थी कि मई महीने में सीईटी कराया जाएगा। हालांकि मई का आधा महीना गुजर चुका है लेकिन अभी तक एग्जाम की घोषणा नहीं हुई है। सहायक प्रोफेसर भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए नई तारीख का ऐलानहरियाणा लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) की भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया है। 29 मई को 2 शिफ्ट में स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। केमिस्ट्री सहायक प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट सुबह और फिजिक्स सहायक प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट शाम को होगा। पहले ये टेस्ट 11 मई को होना था। आयोग ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करने होंगे, क्योंकि पहले वाले एडमिट कार्ड अब मान्य नहीं रहेंगे।
बड़वानी के कलेक्ट्रेट सभागृह में लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। सांसद पटेल ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई से जुड़ी योजनाएं शामिल थीं। लोअर गोई परियोजना की अपूर्ण नहर के निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान दिया गया। ग्रामीण विकास के तहत मजरे-टोले विद्युतीकरण की कार्य योजना की समीक्षा हुई। केंद्र सरकार की RRRDS योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन और ग्राम सड़क योजना की प्रगति पर भी चर्चा की गई। सांसद ने अधिकारियों को जमीनी हकीकत समझकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान योजना की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा। बैठक में जिला कलेक्टर गुंचा सनोबर, दिशा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिला साइबर क्राइम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनिंदर सिंह पश्चिम दिल्ली का रहने वाला है। वह पहले से ही धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में अंबाला की केंद्रीय जेल में बंद था। पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। लोगों ने डिजिटल अरेस्ट की दी धमकी जानकारी के अनुसार गांव लोहार माजरा के हरपाल सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देकर उनसे 30 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने 10 अप्रैल 2025 को मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि ठगी की राशि में से 3 लाख 93 हजार 570 रुपए मनिंदर सिंह के खाते में ट्रांसफर हुए थे। दो अन्य की हुई पहचान साइबर क्राइम पुलिस इंस्पेक्टर संदीप सिंह के अनुसार मामले में दो और आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है, उनकी तलाश जारी है। पुलिस को मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल मनिंदर सिंह को फतेहगढ़ साहिब कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
रेवाड़ी के धारुहेड़ा में एक थ्री व्हीलर ने युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में कमला कॉलोनी निवासी अतुल कुमार घायल हो गया। घायल को रेवाड़ी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहां से उसको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। घायल ने धारुहेड़ा थाने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में लगी है। पुलिस को दी शिकायत में अतुल ने बताया कि धारूहेड़ा की एक कंपनी में काम करता है। 8 मई की रात करीब 1 बजे कंपनी से गांव खरखड़ा लौट रहा था। वहीं जीओ पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड पर पैदल चल रहे अतुल को पीछे से आए तेज रफ्तार थ्री व्हीलर ने टक्कर मार दी। वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अतुल दूर जाकर गिर गया। उसे तुरंत रेवाड़ी ट्रामा सेंटर ले जाया गया। अतुल के शरीर में 5 जगह गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रोहतक PGIMS रेफर कर दिया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने 13 मई को मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के जांच अधिकारी एसआई अक्षय ने बताया कि चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है। पुलिस थ्री व्हीलर चालक की तलाश में जुटी हुई।
हनुमानगढ़ में संगरिया मार्ग पर सीवरेज लाइन बिछाने के बाद सड़क निर्माण न होने से व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने सब्जी मंडी के सामने दुपहिया वाहन खड़े कर चक्काजाम कर दिया। इससे शहर की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। मौके पर पहुंचे नगर परिषद के अधिकारी, जंक्शन पुलिस और यातायात पुलिस ने स्थिति को संभाला। नगर परिषद के एक्सईएन ने गुरुवार से सीसी रोड का निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारियों ने जाम खत्म कर दिया। दुकानदार विकास सैनी के अनुसार, करीब चार माह पहले सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सड़क तोड़ी गई थी। लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को सिर्फ मिट्टी से भर दिया गया। वाहनों की आवाजाही से उड़ने वाली धूल से दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। ढाई-तीन माह से इस समस्या से जूझ रहे व्यापारियों का रोजगार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर गुरुवार से सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो शुक्रवार को सभी दुकानें बंद रखकर दोबारा सड़क जाम करेंगे।
शिवपुरी जिले में आपातकालीन स्थिति में लोगों को त्वरित दवा उपलब्ध कराई जाएगी। जिलेभर में 18 मेडिकल स्टोर को 24 घंटे और सातों दिन खुले रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि किसी भी आपात स्थिति में दवाओं की उपलब्धता बाधित न हो। साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मॉक ड्रिल कर तैयारियों की भी परख की गई। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने आदेश जारी किए हैं। क्षेत्रों में यह स्टोर 24x7 खुले रहेंगे: सीएमएचओ ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले को पूरी तरह तैयार किया गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने 6 डिप्लोमा सीट की दी मंजूरी, अब मिलेगा मेडिकल स्पेशलिस्ट का प्रशिक्षण शिवपुरी जिला अस्पताल अब सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि चिकित्सा शिक्षा का केंद्र भी बन गया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने यहां डिप्लोमा कोर्स के लिए 6 सीटों को स्वीकृति दे दी है। सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव ने बताया कि इसमें 4 सीटें स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग और 2 सीटें निश्चेतना विभाग के लिए स्वीकृत की गई हैं। यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि आमतौर पर यह सुविधा मेडिकल कॉलेजों में ही होती है। NEET पास अभ्यर्थियों को मिलेगा मौकाडॉ. यादव ने बताया कि नीट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी अब शिवपुरी जिला अस्पताल को भी प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चुन सकेंगे। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें डिप्लोमा, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा, यह जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए गौरव की बात है। यह पहला मौका है जब मेडिकल कॉलेज स्तर का कार्य किसी जिला अस्पताल को सौंपा गया है। इससे प्रदेश में शिवपुरी की साख और मजबूत होगी।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नगर परिषद (नप) ने शहर में चल रही मीट की दुकानों पर कार्रवाई की। टीम ने मीट की दुकानों को सील कर दिया और दोबारा दुकान खोलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। नप को लगातार इन दुकानों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। जानकारी के मुताबिक, अमीन रोड पर मीट की 10 दुकानें चल रही थीं। इन दुकानों पर आसपास रह रहे लोग लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसको लेकर लोगों ने नगर परिषद, सीएम और ग्रीवेंसेज कमेटी में शिकायतें दी थीं, मगर नप की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी मौके पर सुरक्षा रही कड़ी नप की टीम कार्रवाई के लिए बुलडोजर, ट्रैक्टर-ट्रालियों और पूरे बंदोबस्त के साथ मौके पर पहुंची थी। किसी भी विरोध और हालात से निपटने के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया था। हालांकि मौके पर किसी दुकानदार की ओर से विरोध नहीं किया गया। टीम ने इन दुकानों को सील कर दिया। शहर में मीट की बिक्री बेन कुरुक्षेत्र को 'होली सिटी' का दर्जा मिला हुआ है, इसलिए नगर परिषद की सीमा के भीतर मांस और मीट की बिक्री पूरी तरह बैन है। बावजूद इसके, अमीन रोड पर दुकानें धड़ल्ले से चल रही थीं। लगातार लोग इनके खिलाफ शिकायतें भी कर रहे थे। अब जाकर इन दुकानों को सील किया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। नोटिस भी दिया गया नप के ईओ राजेश कुमार ने बताया कि इन दुकानदारों को पहले नोटिस देकर चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन दुकानदारों पर कोई असर नहीं हुआ। अब सीधे कार्रवाई की गई। अगर कोई दुकानदार सील की गई दुकान को खोलने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
झज्जर में सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर उल्टी झाड़ू के साथ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान शिवम चावरिया के नेतृत्व में हो रहे इस प्रदर्शन में कर्मचारियों की प्रमुख मांग अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने और ठेका प्रथा को समाप्त करने की है। यह प्रदर्शन पूरे हरियाणा में सफाई कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर किया जा रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि शासन और प्रशासन उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है। अधिकारियों के खिलाफ सरकार करे कार्रवाईकर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन यूं ही जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी मांग अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने के साथ-साथ ठेका प्रथा बंद करने की है। उन्होंने कहा कि सरकार आदेश पत्र जारी करती है लेकिन अधिकारी उन्हें अपने कार्यालय में दबा कर बैठ जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायब सैनी सरकार सफाई कर्मचारियों के साथ किए अपने वायदे को पूरा करे। इस दौरान सफाई कर्मचारी झज्जर नगर परिषद में ठेके पर लगे सफाई कर्मचारियों की मांगों का भी समर्थन करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों का जल्द से जल्द पीएफ काटा जाए। अन्यथा वह इन सफाई कर्मचारियों के साथ खड़े होंगे और संघर्ष को बिगुल फूंक देंगे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर हठधर्मिता अपनाने का भी आरोप लगाया।
बुधवार को आईडीए की बोर्ड बैठक हुई। बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे। विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और कई विषयों पर निर्णय लिए गए है। बैठक के बाद संभागायुक्त ने बैठक में लिए गए निर्णयों को लेकर मीडिया से चर्चा की। संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि आईडीए की बोर्ड बैठक में जो निर्णय लिए गए है, उसमें मुख्य रूप से देवी अहिल्या बाई होल्कर का जन्मोत्सव मनाया जाता है उस समिति को पांच लाख रुपए का अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। शासन के द्वारा जो पीपीपी प्रोजेक्ट्स की अनुमति प्राप्त हुई है। एक आईटी पार्क को लेकर और दूसरा कन्वेंशन सेंटर को लेकर। इसके टेंडर निकालने को लेकर निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सुपर कॉरिडोर पर स्पोर्ट्स की जमीन है उसके लिए भी यूआई जारी किया जा रहा है, जो एक्टिविटी वहां अलाउ है उसके लिए निजी इन्वेस्टर्स से प्रस्ताव मंगाए जा रहे है। प्रस्ताव मिलने के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा। तैयारियों को लेकर की चर्चा संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया आगामी 16 मई को मध्यप्रदेश शासन द्वारा इंदौर में जो कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है खासकर अर्बन डेवलपमेंट को लेकर उसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है। आईएसबीटी कुमेड़ी का जो टेंडर हमने पहले किया था, पर्याप्त प्रस्ताव नहीं आने से उनकी शर्तों में बदलाव करने का अनुमोदन किया है, ताकि वहां के लिए एजेंसी मिल जाए और हम उसका काम शुरू कर सके। संभागायुक्त ने बताया कि आईएसबीटी का टेंडर इस हफ्ते जारी किया जाएगा। जैसे ही एजेंसी आएगी काम शुरू कर दिया जाएगा।
नरसिंहपुर के शहीद भगत सिंह वार्ड में रहने वाले कई परिवार आज भी बेघर हैं। प्रशासन ने 5 जून 2023 को साकल रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया था। इस दौरान कई परिवारों के मकान तोड़े गए थे। प्रशासन ने भाटिया टोला में पुनर्वास का वादा किया था, लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है, जिसे लेकर बुधवार को प्रभावित लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। प्रभावित परिवारों का कहना है कि कुछ लोगों को आवासीय पट्टे मिल गए हैं, लेकिन अधिकतर परिवारों को अभी तक न तो जमीन मिली है और न ही आवासीय पट्टा। प्रिया सोनी, विमलेश सोनी, सफिया बी, नाजनी और शोभाराम कोरी समेत कई परिवारों ने कलेक्टर कार्यालय में कई बार आवेदन दिया है। मलीन खान, देवकरण चौधरी, रविकुमार चौधरी, रामकुमारी सोनी और अन्य प्रभावित लोगों ने जनसुनवाई में भी अपनी समस्या रखी है। जून 2023 से मई 2025 तक बार-बार आवेदन देने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। बुधवार को इन परिवारों ने कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा है। उनकी मांग है कि उन्हें जल्द आवासीय पट्टे दिए जाएं, ताकि वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित जीवन जी सकें।
मऊगंज के लौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। पीड़ित मोहन लाल पटेल ने एसपी दिलीप कुमार सोनी को शिकायत पत्र सौंपा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी अंजनी पटेल ने तहसीलदार देवतलाब के माध्यम से पीड़ित की जमीन का गलत नामांतरण करा लिया। यह जमीन खाता क्रमांक-477 में दर्ज 34 कित्ता भूमि, कुल रकबा 5.027 हेक्टेयर है। पीड़ित के पास खाता क्रमांक-1200 में लगभग 17-18 एकड़ और खाता क्रमांक-192 में 2 कित्ता भूमि है। खाता क्रमांक 1061 में दर्ज भूमि के स्वामी दिनेश कुमार पटेल और राजेश कुमार पटेल हैं। एसडीएम ने स्थगन का दिया था आदेश अनुविभागीय अधिकारी ने 17 अप्रैल को स्थगन आदेश जारी किया था। इसकी सूचना लौर थाने में दी गई थी। लेकिन आरोपियों ने स्थगन आदेश की अवहेलना करते हुए पीड़ित की करीब 75 क्विंटल गेहूं की फसल हार्वेस्टर से काट ली। पीड़ित ने 6 मई को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी शिकायत की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
नोएडा में अवैध निर्माण ध्वस्त करने को लेकर अभियान जारी है। बुधवार को प्राधिकरण ने सेक्टर-81 में सैमसंग कंपनी के पीछे 10 हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस जमीन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। मास्टर प्लान 2031 के अनुसार इस जमीन का प्रयोग औद्योगिक है। यहां इंडस्ट्री लग सकती है। जिन लोगों ने यहां अवैध निर्माण किया था उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। प्राधिकरण ने बताया कि सलारपुर गांव में खसरा नंबर 244 और 245 पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। यहां कालोनी का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण को जानकारी मिली। नोटिस जारी किया गया। नहीं मानने पर प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया और जमीन को कब्जा मुक्त कराया। यहां प्राधिकरण ने अपना बोर्ड लगा दिया है। दो दिन पहले की थी बैठक बता दे ये जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है। दो दिन पहले ही नोएडा प्राधिकरण ने बैठक कर स्पष्ट किया था कि अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। इसे ध्वस्त किया जाए। प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी कि इस क्षेत्र में भूखंड खरीदने और बेचने के लिए भूमाफियाओं के चंगुल में न आए। अब तक 1068 करोड़ की जमीन करा चुके मुक्त बता दे प्राधिकरण ने जनवरी 2024 से अब तक करीब 1.93 लाख वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस जमीन की लागत 1068 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके अलावा अभियान निरंतर जारी है। ये जमीन मास्टर प्लान 2031 के अनुसार नियोजित की गई है। यहां प्लानिंग और परियोजनाएं बनाई जानी है। इसके अलावा जमीन अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर अब तक 24 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि 118 मामलों में डीसीपी स्तर पर जांच की जा रही है। इन मामलो में भी जल्द एफआईआर की जाएगी।
रोडवेज बस ने खड़ी बाइक को मारी टक्कर:फर्रुखाबाद में भाई-बहन की मौत, इटावा-बरेली हाइवे पर हादसा
फर्रुखाबाद में इटावा-बरेली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार भाई-बहन की मौत हो गई। घटना बुधवार की है। हरदोई जिले के थाना पाली क्षेत्र के गांव बैजूपुर निवासी शारदा देवी (32) अपने भाई अवध सिंह (20) के साथ पांचाल घाट जा रही थी। उनके जीजा सुनील को गंगा का पहनावन करना था। परिवार के अन्य सदस्य ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से आ रहे थे। गांव गांधी के पास अवध पानी पीने के लिए रुका। पानी पीने के बाद जब वह बाइक स्टार्ट कर रहा था, तभी फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। घायल भाई-बहन को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने शारदा देवी को मृत घोषित कर दिया। अवध सिंह को भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। अवध सिंह देहरादून में नौकरी करता था। उसकी छोटी बहन की शादी 10 मई को हुई थी, जिसके लिए वह 3 मई को घर आया था। वह आठ भाई-बहनों में छठे नंबर का था। दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया मृतक 32 वर्षीय शारदा के दो बेटे हैं। एक 12 वर्ष का मनीष तो दूसरा 7 वर्ष का नवीन है। दोनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। मां की मौत के कारण बच्चे भी बिलख रहे थे। हालांकि पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साले और साली की मौत से सुनील का गंगा पहनावन का सामान रखा रह गया।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा लोधी ने बुधवार को महोबा के विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई की। इस दौरान महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने पर ध्यान दिया गया। लोधी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाने या किसी अन्य कार्यालय में महिलाओं की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत सरकार महिलाओं और बालिकाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है। जनसुनवाई में कुल 7 शिकायती पत्र मिले। इनमें से 5 का मौके पर समाधान कर दिया गया। बाकी शिकायतों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। आयोग सदस्य ने उप कारागार का निरीक्षण कर महिला बंदियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण भी किया। अस्पताल में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिशिर कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी हर्षवर्धन नायक, जिला प्रोबेशन अधिकारी रण बहादुर वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
शिवपुरी जिले में प्रशासन ने अवैध खनन और खनिज परिवहन पर कार्रवाई की है। राजस्व और माइनिंग विभाग की अलग-अलग कार्रवाई में कुल 6 वाहन जब्त किए गए हैं। राजस्व विभाग ने बदरवास में बारई रोड पर दो ट्रैक्टर पकड़े। इनमें तीलातीली निवासी ब्रजेश कुशवाह और दादूखेड़ी निवासी देशपाल यादव के पास रॉयल्टी दस्तावेज नहीं मिले। दोनों ट्रैक्टर बदरवास थाना परिसर में रखे गए हैं। रात को चलाया विशेष अभियान माइनिंग विभाग ने करैरा तहसील के दिनारा गांव में 13-14 मई की रात विशेष जांच अभियान चलाया। पिछोर की तरफ से आ रहे फर्शी-पत्थर से भरे चार ट्रक पकड़े गए। इनमें विदिशा के गंजबासौदा निवासी विक्रम परिहार, दिनारा निवासी वैजनाथ केवट, पुरैनी निवासी रामकिशन लोधी और परोडा निवासी चिल्लू परिहार शामिल हैं। तीन ट्रक थाना दिनारा और एक चौकी थनरा में रखे गए हैं। ट्रकों में विदिशा जिले के रॉयल्टी पारपत्र मिले। लेकिन नियमों के उल्लंघन और ओवरलोड परिवहन के कारण सभी वाहनों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। अर्थदंड का प्रस्ताव कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
ग्वालियर में ऑयल मिल के बाहर खड़ी स्कूटी की डिक्की का लॉक तोड़कर दो बदमाशों ने रुपए और दस्तावेज से भरा बैग चुरा लिया। वारदात सिर्फ पांच मिनट में हुई। घटना मंगलवार शाम 4:30 बजे की है। घटना का पता उस वक्त चला जब गाड़ी मालिक ऑयल मिल के बाहर आया तो स्कूटी की डिक्की टूटी मिली। और डिक्की में रखा बैग गायब था। बैग में एक लाख रुपए कैश, जो कुछ देर पहले ही बैंक से निकाला था और दस्तावेज रखे थे। बहोड़ापुर पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जब चोरों की तलाश के लिए मिल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो उसमें बाइक सवार दो बदमाश बैग को चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। घटना मंगलवार शाम की है। दोपहर में निकाले पैसे शाम में चोरी की वारदात शहर के बहोड़ापुर शिवशक्ति नगर मोतीझील निवासी सोबरन सिंह उर्फ लले तोमर पुत्र केदार सिंह फौज से रिटायर्ड हैं। वह मोतीझील पर ही मां पीतांबरा नाम से ऑयल मिल चलाते हैं। इसी महीने सोबरन सिंह तोमर की रिश्तेदारी में शादी है इसलिए उन्हें पैसे की जरूरत थी। इसके लिए वह मंगलवार दोपहर बैंक से 1 लाख रुपए निकाल कर लाए थे। रुपए उनकी स्कूटी की डिक्की में एक बैग में रखे हुए थे। शाम 4:30 बजे बैंक से लौट कर मिल पर पहुंचे। तब तक पैसों का बैग गाड़ी की डिक्की में रखा हुआ था। वह गाड़ी बाहर खड़ी करके ऑयल मिल के अंदर चले गए, लेकिन कुछ देर बाद वह बाहर आए तो स्कूटी की डिक्की खुली मिली। CCTV कैमरे में कैद हुई घटना पुलिस ने ऑयल मिल के पास लगे CCTV कैमरे खंगाले। फुटेज में दो युवक वारदात को अंजाम देते बाइक पर भागते हुए कैद हुए हैं। एक युवक बाइक तैयार लेकर खड़ा हुआ था और दूसरा युवक मात्र कुछ ही मिनट में वारदात को अंजाम देकर अपने साथी के साथ भाग निकला। बाइक चला रहा युवक सफेद लाइन टी-शर्ट और ग्रे कलर का पैंट में था और दूसरा युवक काली टीशर्ट और काली जींस पहने हुए था। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश में लगी है। मामले में बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया तेल मिल के मालिक की डिक्की में रखे पैसों से भरे बैग को दो बाइक सवार चोर चुरा कर ले गए हैं, चोरों के CCTV फुटेज भी सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
कासगंज पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी को किया गिरफ्तार:नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, भेजा जेल
कासगंज पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजय पुत्र रघुवर दयाल को सहावर थाना पुलिस ने सोरों अड्डे के पास से पकड़ा। घटना 9 मई की है। जब पीड़िता की मां ने सहावर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी अजय उनके घर में घुसकर उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी और मारपीट की। साथ ही उसने दुष्कर्म भी किया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई। क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 13 मई की शाम को आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना सहावर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी भनूपुरा कायस्थान गांव का रहने वाला है।
पीथमपुर में शराब के नशे में मिले युवक की मौत:सड़क किनारे मिला था बेहोश, इलाज के दौरान दम तोड़ा
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी शराब के नशे में घायल मिले युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान रायसेन जिले के देहगांव-गैरतगंज निवासी अभिषेक कुशवाह (22) के रूप में हुई है। घटना पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र में आयशर चौराहे की है। बीती रात करीब 2 बजे कुछ राहगीर युवक को बेहोश हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। राहगीरों ने बताया कि युवक सड़क पर गिरा हुआ था और उसके सिर से खून बह रहा था। अस्पताल में भर्ती करने के बाद इलाज शुरू किया गया। हालांकि, दोपहर 1 बजे उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी राहुल गोदाले के अनुसार, जब युवक को अस्पताल लाया गया था तब वह अत्यधिक नशे की हालत में था। अस्पताल प्रबंधक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की तलाशी ली और परिजनों को सूचित किया। पुलिस घटनास्थल के आस पास के सी सी टी वी कैमरे के जांच की बात भी कह रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सुनील कुरील ने बताया कि पोस्ट मार्टम में युवक के सिर की नस दबी हुई मिली है। साथ ही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मृतक ने अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था।
भोपाल लोकायुक्त ने एक पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। हुजूर तहसील के पटवारी हलका नंबर 40 में पदस्थ सुप्रिया जैन ने जमीन के सीमांकन के बदले प्रति एकड़ 2000 रुपए की मांग की थी। दरअसल, ग्राम मुबारकपुर निवासी मोहम्मद असलम (40) ने अपनी 18 एकड़ जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। जिसका सीमांकन करने के बदले प्रति एकड़ 2 हजार रुपए के हिसाब से 36 हजार रुपए मांगे गए थे। किसान ने पटवारी की शिकायत लोकायुक्त एसपी दुर्गेश कुमार राठौर से की थी। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 14 मई को उसके निवास हिमांशु टावर लालघाटी के पार्किंग एरिया में पहली किस्त 10 हजार रुपए लेते हुए ट्रैप किया है। पटवारी सुप्रिया जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही की गई है। लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक रजनी तिवारी, उप निरीक्षक मोनिका पांडे, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह आरक्षक मनोज मांझी, अमित विश्वकर्मा शामिल थे।
राजगढ़ के खिलचीपुर में बुधवार को आपदा प्रबंधन को लेकर विशेष कार्यशाला और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। छात्रों को आपदा की स्थिति में त्वरित निर्णय लेने और राहत-बचाव कार्यों की ट्रेनिंग दी गई।वक्ताओं ने प्राकृतिक (जैसे भूकंप, बाढ़) और मानवजनित (जैसे आगजनी, दुर्घटनाएं) आपदाओं के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसकी विस्तार से जानकारी दी। कमांडर ने मॉक ड्रिल के जरिए बताया कि संसाधनों का इस्तेमाल कैसे करें और टीमवर्क से जान-माल का नुकसान कैसे रोका जा सकता है। इस दौरान भूकंप और आग की काल्पनिक स्थिति बनाई गई, जिसमें छात्रों ने रेस्क्यू और राहत कार्यों में भाग लेकर व्यावहारिक अनुभव हासिल किया। उन्हें बताया गया कि सुरक्षित स्थान पर कैसे पहुंचना है, घायलों को कैसे प्राथमिक उपचार देना है और मदद के लिए किसे संपर्क करना है। आपात स्थिति में बचावकर्मी जवान को हाथों में उठाकर ले जाते दिखे। बच्चों काे सीपीआर देख भी सिखाया गया। इस मौके पर एसडीएम अंकिता जैन, एसडीओपी आनंद राय, नायब तहसीलदार शैलजा मिश्रा और नगर परिषद सीएमओ अशोक पांचाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कॉलेज प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी, वालंटियर्स और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। एसडीएम ने कहा - समय पर निर्णय ही बचाता है जीवनएसडीएम अंकिता जैन ने कहा, आपदा के समय सही जानकारी और त्वरित निर्णय ही जीवन रक्षक बनते हैं। युवाओं को इसके लिए तैयार करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी मॉक ड्रिल से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है। प्राचार्य बोले - भविष्य में भी होंगे ऐसे आयोजनकॉलेज प्राचार्य ने सभी अधिकारियों और टीम का आभार जताते हुए कहा कि, भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे। इससे छात्रों में आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और कॉलेज स्तर पर तैयारियां और मजबूत होंगी।
भोपाल में हुए बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने बुरहानपुर में भी बसों की सघन जांच शुरू की है। बुधवार को जब जांच दल बस स्टैंड पहुंचा, तो आम दिनों की तुलना में वहां बसों की संख्या बेहद कम थी। आमतौर पर जहां 10 से अधिक बसें खड़ी रहती हैं, वहां सिर्फ 2-3 बसें ही मौजूद थीं। जांच से बचने स्टेडियम ग्राउंड के आसपास छुपा दी बसें जांच से बचने के लिए कई बस संचालकों ने अपनी बसों को नेहरू स्टेडियम ग्राउंड और आसपास के इलाकों में खड़ा करवा दिया। परिवहन विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि टीम ने कुल 20 बसों की जांच की, जिनमें से 8 बसों पर नियम उल्लंघन के चलते कार्रवाई की गई है। बाकी बसों के दस्तावेज नियमों के अनुसार पाए गए। ओवरलोडिंग और अधिक किराया वसूलने पर चालान जिन बसों में ओवरलोडिंग, अधूरे दस्तावेज या निर्धारित से अधिक किराया वसूलने की शिकायत पाई गई, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। अधिकारी ने बताया कि यह अभियान भोपाल हादसे के मद्देनजर पूरे प्रदेश में शुरू किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा।
कटनी जिले में चर्चित आर्म्स ऐम्युनिशन नामक शस्त्र दुकान को बंद करने और उसका लाइसेंस सस्पेंड करने के आवेदन के आठ महीने बाद प्रशासन कार्रवाई करने पहुंचा। दुकानदार नाजिम खान ने बताया कि उन्होंने एक साल से अपनी आर्म्स ऐम्युनिशन की दुकान का संचालन बंद कर दिया है। दुकान में मौजूद कारतूस और जमा बंदूकों को प्रशासन को सौंपने के लिए आठ महीने पहले यानी सितंबर में आवेदन दिया था। आखिरकार बुधवार को कटनी के एसडीएम (अनुविभागीय दंडाधिकारी), सीएसपी (नगर पुलिस अधीक्षक), तहसीलदार और नगर निगम के राजस्व विभाग की एक संयुक्त टीम दुकान पर पहुंची। टीम ने दस्तावेज चेक किए। इसके साथ ही दुकान में मौजूद कारतूस और बंदूकों की गिनती और मिलान किया। एसडीएम ने बताया कि सभी शस्त्र और कारतूसों को सुरक्षित रूप से ट्रेजरी में जमा कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
एक नंबर से चल रही थीं तीन बसें:चूरू में दो बसें सीज, तीसरी की तलाश, मालिक पर 10 लाख का जुर्माना
चूरू के साहवा थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग ने एक ही नंबर से चल रही बसों के खिलाफ कार्रवाई की है। डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने साहवा बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान बस नंबर आरजे 49 पीए 5551 को रोका। जांच में इसी नंबर की एक और बस बस स्टैंड के पीछे खड़ी मिली। दोनों बसों पर 2016 से टैक्स बकाया चल रहा था। ये बसें साहवा से तारानगर रूट पर संचालित की जा रही थीं। बसों के इंजन और चैसिस नंबर पर वेल्डिंग कर दी गई थी। इस कारण यह पता नहीं चल पाया कि बसें किस नंबर से रजिस्टर्ड हैं। आशंका है कि ये बसें या तो चोरी की हैं या कबाड़ से खरीदकर नंबर लिखकर चलाई जा रही हैं। परिवहन विभाग ने बस मालिक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने राजस्व हानि पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। दोनों बसों को सीज करके डीटीओ कार्यालय में खड़ा करवा दिया गया है। इसी नंबर से चलने वाली तीसरी बस की तलाश जारी है। यह इंस्पेक्टर रोबिन सिंह द्वारा एक ही नंबर से चलने वाली बसों के खिलाफ की गई तीसरी कार्रवाई है।
रामगढ़ जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पतरातू थाना क्षेत्र के खैरा मांझी के पास यह घटना हुई। खलारी होर बस्ती की रहने वाली मोहरी देवी अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ बाइक से छोटकाकाना जा रही थीं। खैरा मांझी के पास एक अज्ञात वाहन से बचने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो गई। इस दौरान मोहरी देवी बाइक से गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को तुरंत पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर मिथिलेश प्रसाद ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटे अखिलेश यादव की शादी महज 10 दिन पहले 10 मई को हुई थी।
बलरामपुर के पचपेड़वा विकासखंड में तीन निजी स्कूलों की मान्यता का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर मोहम्मद इस्लाम ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में अलहुदा पब्लिक स्कूल, श्री राम लघु माध्यमिक विद्यालय और छाया एजुकेशनल पब्लिक स्कूल का जिक्र किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए। अलहुदा पब्लिक स्कूल को अल्पसंख्यक बोर्ड से कक्षा 8 तक की मान्यता प्राप्त है। श्री राम लघु माध्यमिक विद्यालय को कक्षा 6 से 8 तक की अनुमति मिली है। छाया एजुकेशनल पब्लिक स्कूल बिना किसी वैध पंजीकरण के चल रहा था। आरके पब्लिक स्कूल को नोटिस जारी छाया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राकेश यादव ने मान्यता न होने की बात स्वीकार की। उन्होंने स्कूल बंद करने की जानकारी दी। लेकिन शिकायत के मुताबिक यही स्कूल अब 'आरके पब्लिक स्कूल' के नाम से चल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने आरके पब्लिक स्कूल को नोटिस जारी कर दिया है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस मामले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने बच्चों के भविष्य की चिंता जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। अभिभावकों ने बिना मान्यता वाले स्कूलों को बंद करने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
8 सेवानिवृत्त सैनिकों समेत 10 को पहचान पत्र:जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक, परिजनों की शिकायतें सुनीं
हाथरस कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनरायण शर्मा ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। अपर जिलाधिकारी ने सैनिकों और उनके परिवारजनों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए किया गया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रघुवीर सिंह ने अप्रैल 2025 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 8 सेवानिवृत्त सैनिकों और 2 सैनिक विधवाओं को पहचान पत्र जारी किए गए हैं। शिकायती पत्रों को कार्रवाई के लिए भेजा गया...एक पूर्व सैनिक का नाम डीजीआर दिल्ली को नौकरी के लिए भेजा गया है। सैनिक कल्याण निगम आगरा ने 2 पूर्व सैनिकों का चयन नौकरी के लिए किया है। सेवारत सैनिकों से प्राप्त 6 शिकायती पत्रों को पुलिस और प्रशासन को कार्रवाई के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है।
अशोकनगर जिले में मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार 14, 16 और 18 मई को 5 से 10 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। इन दिनों 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बुधवार को मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया। सुबह से बादलों की आवाजाही से धूप-छांव का माहौल बना रहा। दोपहर के बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली। पिछले एक सप्ताह से अशोकनगर में रुक-रुक कर बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है। इसका सीधा असर तापमान पर भी देखने को मिला है। अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से नीचे है। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से फिलहाल कुछ राहत जरूर मिली है।
हनुमानगढ़ में ग्राम पंचायत दो केएनजे के ग्रामीणों ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की मांग के संबंध में बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि हनुमानगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दो केएनजे को राज्य सरकार की ओर से नगर परिषद में शामिल कर दिया गया था। पांच मई को राज्य सरकार की ओर से एक आदेश दिया गया था कि जब तक आगामी चुनाव नहीं होते तब तक प्रशासक ही उक्त ग्राम पंचायतों में कार्य करेंगे। ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान में ग्राम पंचायत में जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य ग्राम सचिव की ओर से नहीं किया जा रहा। इसी प्रकार पंचायत में होने वाले अन्य कार्य भी नहीं हो रहे। ग्राम सचिव व प्रशासक की ओर से कहा जा रहा है कि उक्त सभी कार्य नगर परिषद करेगी जबकि नगर परिषद अधिकारी कह रहे हैं कि यह कार्य ग्राम पंचायत प्रशासक व ग्राम सचिव की ओर से किए जाएंगे। इन परिस्थितियों में ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की कि वे इस संबंध में आदेश जारी करें ताकि ग्रामीणों के आवश्यक कार्य हो सकें।
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने बुधवार को लोक निर्माण विश्रामगृह में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और सशक्त नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया है। दुनिया भर के सभी देशों ने भारतीय सेना के पराक्रम का लोहा माना है। ऐसे में भारतीय सेना का जितना सम्मान और प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। भारतीय सेना के सम्मान में देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रहीं हैं, जिनका मकसद सेना के शौर्य और पराक्रम की गाथा को जन-जन तक पहुंचाना है। लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि आज भारत सहित दुनिया के लगभग सभी देश चाहते हैं कि विश्व से आतंकवाद का सफाया हो। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद पूरा देश चिंतित था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सूझबूझ से तीनों सेनाओं के प्रमुखों को आतंकवाद का करारा जवाब देने के लिए खुली छूट दी। परिणाम स्वरूप हमारी सेना ने सिंदूर ऑपरेशन के माध्यम से पाकिस्तान के अंदर जाकर नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, ये आतंकवादियों के ट्रेनिंग सेंटर थे। भारतीय सेना ने मानवता का प्रमाण देकर आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनायासांसद ने कहा कि भारतीय सेना ने मानवता का प्रमाण देकर केवल पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया। भारतीय सेना के इस जवाब से पाकिस्तान भी अचंभित हुआ। जबकि पाकिस्तान ने अपनी हवाई सेवाएं खुली रखी और वहां पर आमजन का आवागमन भी रहा। पाकिस्तान की कहीं ना कहीं यह मंशा रही कि भारत द्वारा भूल से ही सही, उनके आम नागरिक निशाना बन जाएं, ताकि वे भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोल सकें। परंतु भारतीय सेना ने अपनी सूझबूझ से काम लिया और आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किया। सैनिकों के सम्मान में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रासांसद ने कहा कि हमारी सेना ने यह दिखा दिया है कि वह कितने हौंसला और मजबूती के साथ में लड़ते हैं। भारतीय सेना के जज्बे और हौसले की बदौलत आज हम सुरक्षित हैं। सैनिकों के सम्मान में और उनका हौसला बढ़ाने के लिए ही देश भर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। तिरंगा यात्राओं का मकसद भारतीय सेना के पराक्रम को जन-जन तक पहुंचाना है। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 15 मई को जिला दादरी से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। भिवानी में यह तिरंगा यात्रा 17 मई को निकाली जाएगी।
7 मई, सुबह करीब 10:50 बजे: बिजली गुल थी और बेसमेंट में लगे सिलेंडर से गैस का रिसाव धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल रहा था। फिर अचानक बिजली आई, और किसी ने अनजाने में स्विच दबा दिया। बस, एक छोटी सी स्पार्क ने कई जिंदगियों को हमेशा के लिए बदल दिया। दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की, अब्दुल माजिद ने बताया- मेरा भाई असलम एक बार बाहर आ गया था, लेकिन अंदर फंसे लोगों को बचाने फिर अंदर चले गए। एक-दो लोगों को तो बचा लिया, लेकिन खुद मलबे में दब गए। बीकानेर के मदान मार्केट में हुए इस सिलेंडर ब्लास्ट में 2 अंडरग्राउंड दुकानें जमींदोज हो गईं। मलबे में दबने और अस्पताल में इलाज के दौरान कुल 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। प्रशासन अब कोतवाली थाने के आसपास के दर्जनभर बाजारों का सर्वे कर अवैध निर्माण को सीज करने की तैयारी में है।ब्लास्ट का CCTV फुटेज.. बीकानेर ज्वैलरी मार्केट धमाका, अब तक 11 की मौतबीकानेर के ज्वैलरी मार्केट में हुए भीषण धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। धमाका दुकान मालिक असलम अली (36) की दुकान में लगी एलपीजी सिलेंडर से जुड़ी मशीन में हुआ। असलम की इस मार्केट में तीन दुकानें थीं, जो पहले अंडरग्राउंड में स्थित थीं। पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी सलमान उर्फ शेख बकिउल्ला (37) सोने-चांदी की डिजाइनिंग में माहिर था और असलम की दुकान में काम करता था। इसी तरह असलम मलिक (30) भी बंगाल से आकर यहां काम कर रहा था। स्थानीय कारीगरों की भी गई जानस्थानीय मृतकों में सचिन कुमार सोनी (22), 2 किशन सोनी (23 और 21), और वरिष्ठ कारीगर सुशील सोनी (62) शामिल हैं। सींथल के रामस्वरूप सोनी (22), जो सात बहनों का इकलौता भाई था, यहां अपना भविष्य संवारने आया था। झझू के लालचंद सोनी (25) मार्केट में मजदूरी करता था। हादसे में मारे गए लोगों में सबसे कम उम्र का शेख अयान अंसारी (16) था, जो किसी मजदूर के साथ मार्केट में आया था। इसके अलावा उस्तों के मोहल्ले का समीर (18) भी मार्केट की एक दुकान पर काम सीख रहा था। दूसरों की जान बचाने गए... खुद नहीं बच पाए असलममृतक असलम के भाई अब्दुल माजिद ने अपने भाई की आखिरी कहानी सुनाई। वो एक बार बाहर निकल आए थे, जिंदा बच सकते थे, लेकिन अपने साथियों की जान बचाने के लिए फिर अंदर चले गए, माजिद की आवाज भर आई। माजिद, जिन्होंने खुद आठ-दस साल तक इसी दुकान में काम किया था, ने दर्द भरी आवाज में कहा, मेरा भाई हीरो की तरह गया, दूसरों की जान बचाने में अपनी जान दे दी। अंडरग्राउंड दुकानें, अवैध कनेक्शन और सुरक्षा मानक- किसकी जिम्मेदारी? 5 अहम सवालों में छिपी पूरी कहानी... 1.सवाल: कैसे हुआ बीकानेर का भीषण हादसा?पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ब्लास्ट एक मशीन पर लगे सिलेंडर में हुआ। दो अंडरग्राउंड दुकानों को मिलाकर बनाई गई एक बड़ी दुकान में यह मशीन लगाई गई थी, जिसमें सिलेंडर फिट करने की जगह थी। मशीन को दूसरे दिन रात में मलबे से बाहर निकाला जा सका। हादसे के दिन सुबह से बिजली गुल थी। सिलेंडर से हो रहे रिसाव के कारण बेसमेंट में गैस जमा हो गई थी। जब अचानक बिजली आई और किसी ने स्विच दबाया, तो स्पार्किंग से भीषण ब्लास्ट हो गया। 2. सवाल: एक नहीं, तीन मार्केट हैं खतरे की जद मेंभास्कर की पड़ताल में सामने आया कि मदान मार्केट में पांच फ्लोर पर कुल तीस दुकानें हैं। हर फ्लोर पर सात दुकानें बनी हैं, जिनमें से कुछ को मिलाकर बड़ा कर दिया गया है। इसी मार्केट के दाएं-बाएं दो और मार्केट हैं। दाईं तरफ दैया मार्केट है, जिसमें दस से अधिक दुकानें हैं। इसमें अंडरग्राउंड नहीं है और एक फ्लोर पर दस दुकानों के ऊपर मार्केट मालिक का निवास है। बाईं तरफ नजीर गौरी मार्केट है, जहां पंद्रह दुकानें हैं और नियमित रूप से ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि ये तीनों मार्केट एक-दूसरे से सटे हुए हैं। हजार वर्गमीटर से भी कम क्षेत्र में साठ से अधिक दुकानें बना दी गई हैं, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। 3. सवाल: दुकानों में मिलीं कई गंभीर खामियांभास्कर की पड़ताल में सामने आया कि इन दुकानों में नगर निगम के बुनियादी नियमों की भी अनदेखी की गई है। दुकानों का आकार और ऊंचाई नियमों के विपरीत है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि तीनों मार्केट में आग से बचाव का कोई इंतजाम नहीं है। यहां तक कि सामान्य फायर फाइटिंग सिलेंडर भी नहीं लगे हैं। 4.सवाल: कौन है जिम्मेदार?हादसे में रसद विभाग की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। विभाग वाहनों में एलपीजी भरने वालों पर तो कार्रवाई करता है, लेकिन मार्केट में हो रहे घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध इस्तेमाल को नजरअंदाज कर रहा है। इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद मार्केट में एलपीजी सिलेंडरों का उपयोग जारी है और प्रशासन मौन है। मदान मार्केट से केवल नौ सिलेंडर जब्त किए गए, जबकि मलबे से निकले कई सिलेंडर दुकानदार अपने साथ ले गए। सवाल उठता है कि क्या रसद विभाग की यह लापरवाही किसी और बड़े हादसे को न्योता तो नहीं दे रही? 5.सवाल: क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी ? ---------------------बीकानेर सिलेंडर ब्लास्ट से जुड़ी ये 2 खबर भी पढ़ें... 1. बीकानेर सिलेंडर ब्लास्ट, लोग बोले- ऐसे लगा मिसाइल फटी हो:ज्वेलरी शॉप में 9 लोगों की जान गई थी, जो जहां बैठा था, वहीं रह गया बीकानेर में एक 5 मंजिला दुकान के बेसमेंट में संचालित एक ज्वेलरी शॉप में बुधवार को हुए ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। यह धमाका सिलेंडर फटने से हुआ या कोई और वजह थी, असली कारण अभी सामने नहीं आए हैं। पढ़ें पूरी खबर 2. बीकानेर सिलेंडर ब्लास्ट में 9 मौत, आज 5 शव मिले:दुकानदार बोले- धमाका सुनकर लगा कि एयर स्ट्राइक हुई है, लाखों का गोल्ड मलबे में दबा बीकानेर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में गुरुवार को मलबे से 5 और शव निकाले गए। वहीं एक घायल ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 9 हो गई है। दरअसल, शहर के मदान मार्केट में बुधवार सुबह करीब 11 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि बेसमेंट में बने दो फ्लोर ढह गए। पढ़ें पूरी खबर...
बड़वानी नगर पालिका ने शहर के ओलंपिक सर्कल पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए हैं। हैरानी की बात तो ये शहर को लोगों को दुर्घटना से बचाने लगाए गए इन ट्रैफिक सिग्नल का नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव ने विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सिग्नल की कोई जरूरत नहीं थी। दूसरे काम इससे ज्यादा जरूरी थे। जाधव के अनुसार, शहर में पहले सड़कों की मरम्मत जरूरी थी। सीवरेज कंपनी ने पूरे शहर की सड़कों को खोद दिया है। एक लाख से कम आबादी वाले इस शहर में सिग्नल की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने इसे जनता के पैसों का दुरुपयोग बताया। सिग्नल की सामग्री भी घटिया क्वालिटी की है। आंधी में सिग्नल क्षतिग्रस्त हो गए। स्टॉपर टूट गए हैं। नगर पालिका के पुराने टाउन हॉल में दो साल से यातायात संबंधी सामग्री बिना उपयोग के पड़ी है। विपक्षी पार्षदों की मांग है कि पहले सभी वार्डों की टूटी सड़कों का निर्माण किया जाए।
सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के गांव रूखी में एक महिला पर ईंट से हमला करने का मामला सामने आया है। उसे गंभीर चोटें लगने पर पीजीआई खानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। भैसवान खुर्द चौकी में दर्ज शिकायत के अनुसार, पानीपत के जैन मोहल्ला निवासी सुदेश रोहिल्ला अपने पैतृक गांव रूखी में भाई सोनू के पास आई थी। दोपहर करीब 2 बजे जितेंद्र उर्फ जिति उनके घर के सामने गली में आकर गालियां देने लगा। सुदेश ने बताया कि जब वह और उसका भाई बाहर आए तो जितेंद्र ने उसका रास्ता रोक लिया और ईंट से उसके हाथ पर वार कर दिया। आरोपी दोनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घायल सुदेश को पहले सामान्य अस्पताल गोहाना ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर चोटों के कारण पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। ASI नरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सामान्य अस्पताल गोहाना पहुंची, जहां से पीड़िता का मेडिको लीगल रिपोर्ट प्राप्त की। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में दो बलंट इंजरी दर्ज की हैं। इसके बाद टीम पीजीआई खानपुर के वार्ड नंबर 7 में दाखिल सुदेश से मिली। वहां डॉक्टरों ने उसे बयान देने के योग्य घोषित किया। सुदेश के बयान के आधार पर थाना बरोदा में आरोपी जितेंद्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 126(2), 351(3) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े आज प्रताप नगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में जांच करवाने पहुंचे। यहां उनकी डॉक्टर्स ने रुटीन जांचों के साथ पेट स्कैन की जांच की। डॉक्टरों के मुताबिक राज्यपाल ठीक हैं। केवल रुटीन और फोलोअप जांच के लिए वे आज यहां पहुंचे थे। राज्यपाल करीब दोपहर 1 से 2 बजे के बीच यहां पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के साथ कैंसर इंस्टीट्यूट के अन्य डॉक्टर्स मौजूद रहे। डॉक्टरों के मुताबिक राज्यपाल को पूर्व में प्रोस्टेट की शिकायत थी, जिसका इलाज उन्होंने करवाया था। डॉक्टरों की सलाह पर आज राज्यपाल रुटीन चैकअप के लिए यहां पहुंचे, जहां उनकी ये जांचे की गई। आपको बात दें कि इससे पहले राज्यपाल कुछ दिन पहले एसएमएस हॉस्पिटल में अपने पैरों में लगी चोट की जांच करवाने और डॉक्टरों से परामर्श लेने पहुंचे थे। वहीं पिछले साल उनका एसएमएस हॉस्पिटल के ही डॉक्टरों ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया था।
कैथल जिले में पुलिस ने एक असलहा सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कैथल के एक युवक को 315 बोर का अवैध देसी कट्टा और कारतूस बेचे थे। आरोपी की पहचान जींद जिले के गांव हरनाम पुरा निवासी अंकित उर्फ गंजा के रूप में हुई है। आरोपी अभी तक फरार था। उसने कितने और युवकों को असलहा दिया, इसके बारे में पुलिस आगामी जांच कर रही है। बता दें कि 10 मई को पुलिस के एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ कलायत क्षेत्र रेलवे स्टेशन सजुमा की ओर जाने वाला रास्ते पर आरोपी गांव सजुमा निवासी रवि कुमार उर्फ राल को काबू किया गया था। उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक अवैध देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए थे। पूछताछ में सप्लायर का पता चला थाना कलायत में दर्ज मामले की आगामी जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा करते हुए आरोपी जींद के गांव हरनाम पुरा निवासी अंकित उर्फ गंजा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रवि से पूछताछ उपरांत खुलासा हुआ था कि उसको यह असलहा आरोपी अंकित द्वारा सप्लाई किया गया था। आरोपी के कब्जे से 1500 रुपए बरामद किए गए। आरोपी बुधवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।