गोंडा जिले के मनकापुर तहसील क्षेत्र में स्थित 35/11 मसकनवा विद्युत उपकेंद्र की 11 बीघा जमीन को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत तीन नेताओं के नाम बेचे जाने का मामला सामने आया है। इस जमीन का बैनामा बस्ती के चार व्यक्तियों द्वारा किया गया है। जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग ने मनकापुर तहसील में वाद दायर किया है, जिस पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। आरोप है कि मनकापुर तहसील के विश्नोहरपुर गांव में स्थित इस उपकेंद्र की जमीन को ठाकुरपुर तहसील हरैया, बस्ती के सौरभ शुक्ला, दिनेश चंद्र शुक्ला, विकास शुक्ला और मनीष शुक्ला ने अपने नाम करवा लिया था। इसके बाद उन्होंने यह जमीन भाजपा के पूर्व गोंडा जिलाध्यक्ष व प्रदेश सह-संयोजक चुनाव प्रबंधन पीयूष मिश्रा, भाजपा नेता अनिरुद्ध कुमार मिश्रा और विशाल मार्ट के मालिक विशाल कुमार को 21 अगस्त 2025 को बैनामा कर दी। उल्लेखनीय है कि इसी 11 बीघा जमीन पर 1988-1989 में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना हुई थी। उपकेंद्र की स्थापना तब हुई थी जब गोंडा और बलरामपुर दोनों एक ही जिले हुआ करते थे। इसकी स्थापना तत्कालीन कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय आनंद सिंह द्वारा कराई गई थी। वर्तमान में, इसी 11 बीघा जमीन पर बिजली कर्मचारियों के आवास और विभाग का पावर हाउस बना हुआ है। यह मामला सामने आने के बाद गोंडा बिजली विभाग ने बलरामपुर से संबंधित सभी कागजात मंगवाए हैं। वहीं बैनामा करने और करवाने वाले दोनों लोगों पर गंभीर आरोप गोंडा बिजली विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर यदुनाथ यथार्थ द्वारा लगाते हुए बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने कहा कि मसकनवा में हमारा एक विद्युत उपकेंद्र बना हुआ है जो लगभग 46 साल पुराना है 11 बीघे जमीन में बना हुआ है।
कुशीनगर से दिल्ली के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस:सप्ताह में दो दिन चलेगी, 20 अक्टूबर से होगा शुभारंभ
कुशीनगर और आसपास के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभाग ने दिल्ली के लिए एक नई प्रीमियम ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और इसका संचालन थावे-कप्तानगंज रूट से होगा। इस सेवा का शुभारंभ 20 अक्टूबर से होगा। वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 15133/15134 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15133 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को छपरा से चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 15134 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। तमकुहीरोड होते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगीगाड़ी संख्या 15133 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को छपरा से रात 22:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह सीवान से 22:55 बजे, थावे से 23:35 बजे, तमकुहीरोड से 00:27 बजे (अगले दिन), पडरौना से 01:12 बजे, कप्तानगंज से 02:10 बजे और गोरखपुर से 03:25 बजे होते हुए 22:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 15134 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार से 00:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन गोरखपुर से 17:00 बजे, कप्तानगंज से 18:20 बजे, पडरौना से 18:55 बजे, तमकुहीरोड से 19:47 बजे, थावे से 20:25 बजे और सीवान से 21:25 बजे छूटकर 22:50 बजे छपरा पहुंचेगी। यह अमृत भारत ट्रेन गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम सेवा है, जिसमें उन्नत यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिए एयरस्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सुरक्षा के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था शामिल हैं। इस गाड़ी में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 02 एलएसएलआरडी, 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी और 01 पैंट्रीकार शामिल हैं।
पूर्व विधायक सोनू सिंह समेत 19 बरी:सुल्तानपुर में 19 साल पुराने मामले में MP/MLA कोर्ट का फैसला
सुल्तानपुर के इसौली के पूर्व विधायक और वर्तमान में सपा नेता चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' समेत उनके 18 समर्थकों को बड़ी राहत मिली है। शनिवार को एमपी/एमएलए कोर्ट ने 19 साल पुराने एक मामले में सभी को बरी कर दिया। यह मामला कूरेभार थाने में मारपीट और अन्य धाराओं में दर्ज किया गया था। यह घटना 24 अगस्त 2006 की है, जब चंद्रभद्र सिंह 'सोनू' विधायक थे। कूरेभार थाने में तैनात सिपाही यावर अली पर थाने में घुसकर हमले का आरोप पूर्व विधायक के भाई यशभद्र सिंह 'मोनू' और उनके साथियों पर लगा था। इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अजय मिश्रा अपनी टीम के साथ मायंग गांव पहुंचे थे। वे मोनू सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पूर्व विधायक के घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद जनता में आक्रोश भड़क गया और जमकर बवाल हुआ। इस घटना को लेकर कूरेभार थाने में चंद्रभद्र सिंह समेत 300-400 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में 25 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। मुकदमे की सुनवाई के दौरान 6 आरोपियों की मौत हो गई, जिसके बाद 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा चला। पूर्व विधायक के अधिवक्ता रूद्र प्रताप सिंह उर्फ मदन सिंह ने बताया कि एमपी/एमएलए कोर्ट ने अब सभी 19 आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद विधायक समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूर्व विधायक ने इसे सत्य की जीत बताया और अदालतों पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए डकैती के मास्टरमाइंड महताब को मुठभेड़ में मार गिराया। महताब 14 सितंबर को बुढ़ाना के सर्राफ नेमचंद वर्मा और उनके भतीजे से हुई लाखों की लूट का मुख्य आरोपी था। पुलिस के अनुसार, परासौली रजवाहे के पास हुई मुठभेड़ में महताब को तीन गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई। सौंटा रसूलपुर, थानाभवन निवासी महताब पश्चिमी यूपी का शातिर अपराधी था। मेरठ, सहारनपुर और शामली सहित कई जिलों में उसके खिलाफ डकैती और लूट के मामले दर्ज थे। जेल से रिहाई के बाद उसने फिर से बुढ़ाना में सर्राफ से लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि लूट का अधिकांश माल महताब के पास ही था, इसी कारण वह लंबे समय से उनके निशाने पर था। परासौली रजवाहे पर हुई मुठभेड़ एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन में बुढ़ाना पुलिस ने शुक्रवार रात परासौली रजवाहे के पास महताब को घेर लिया। दोनों ओर से फायरिंग हुई। पुलिस की चार गोलियों में से तीन सीधे महताब को लगीं। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शातिर बदमाशों के खात्मे की हैट्रिक एसएसपी संजय वर्मा के कार्यकाल में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले एसटीएफ के साथ मिलकर खालापार का बदमाश शाहरूख पठान मारा गया था। चार दिन पहले मीरापुर में एक लाख का इनामी नईम कुरैशी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ था। अब महताब के मारे जाने से पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाशों के खातमे की हैट्रिक पूरी कर ली है। 18 संगीन मामलों में वांछित था एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि महताब के खिलाफ 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। “महताब ने पुलिस पर गोली चलाने की गलती की, जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। यह बुढ़ाना पुलिस की बड़ी सफलता है,” उन्होंने कहा। अपराध जगत का अंत महताब का नाम लंबे समय से अपराध जगत में दहशत का पर्याय बन चुका था। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की अगुवाई में पहले भी उसके गिरोह का खुलासा हुआ था। लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने दोबारा अपराध की राह चुनी। बुढ़ाना की सर्राफ लूट उसकी आखिरी वारदात साबित हुई।
नूंह जिले के गांव आकेड़ा व मालब में फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून ने शनिवार को खेतों का दौरा किया तथा जिन किसानों ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जलभराव व बारिश के कारण खराब हुई फसलों का ब्यौरा दर्ज किया था, उन फसलों व मिसमैच डाटा का फिजिकल सत्यापन किया। आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि बारिश व जलभराव के कारण खराब हुई फसलों के लिए सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल ओपन कर खराबे का विवरण दर्ज करवाया था। कुछ किसानों ने फसलों का विवरण सही दर्ज नहीं किया। जिस कारण डाटा मिसमैच श्रेणी में आ गया। आज खराब हुई फसलों तथा इस मिसमैच डाटा का ही सत्यापन किया जा रहा है ताकि किसानों को उसके नुकसान का उचित भुगतान सुनिश्चित हो सके। अधिकारियों के साथ मिलकर मिसमैच डाटा की फिजिकल वेरिफिकेशन किया उन्होंने इस दौरान किसानों द्वारा ई-क्षति पूर्ति पोर्टल पर दर्ज किए गए नुकसानों के ब्यौरे की मौके पर जांच-पड़ताल की और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मिसमैच डाटा की फिजिकल वेरिफिकेशन भी किया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर फसल नुकसान की वास्तविक स्थिति, जलभराव की मात्रा और प्रभावित क्षेत्रफल की जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद कानूनगो और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित किसानों का डाटा सटीक व समय पर पोर्टल पर अपडेट किया जाए, ताकि किसी पात्र किसान को राहत राशि से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और नुकसान की सही रिपोर्टिंग से ही पारदर्शी व न्यायसंगत मुआवजा वितरण संभव हो सकेगा। डीसी अखिल पिलानी ने भी मिसमैच डाटा का किया फिजिकल निरीक्षण डीसी अखिल पिलानी ने भी शनिवार को जिले के गांव अडबर व उजीना में पहुंचकर बारिश व जलभराव के कारण खराब हुई फसलों के नुकसान का फिजिकल निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों द्वारा ई-क्षति पूर्ति पोर्टल पर दर्ज किए गए नुकसानों के ब्यौरे की मौके पर जांच-पड़ताल की और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मिसमैच डाटा की फिजिकल वेरिफिकेशन की। उपायुक्त ने कहा कि बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के जिन किसानों ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसलों के खराबे का विवरण दर्ज किया था, उसका जिला प्रशासन के अधिकारी फील्ड में जाकर फिजिकल सत्यापन कर रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे ई-क्षति पूर्ति पोर्टल पर सही जानकारी दर्ज करें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि या विसंगति हो तो तत्काल अपने संबंधित पटवारी या राजस्व अधिकारी से संपर्क करें।
मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत आज एसीपी सिहानीगेट उपासना पांडे ने महिलाओं, नर्स, बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक किया। मिशन शक्ति अभियान का यह कार्यक्रम पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद जे. रविंदर गौड के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जा रहा है। यशोदा हॉस्पिटल में कार्यक्रम गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट के यशोदा हॉस्पिटल में एसीपी उपासना पांडे ने कहा कि आज महिलाएं, बेटियां पीछे नहीं है। गाजियाबाद में महिला पुलिस द्वारा पहली बार 24 सितम्बर को एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पैर में गोली मारकर एनकाउंटर में अरेस्ट किया तो पूरे प्रदेश में इसकी सराहना हुई। महिला पुलिस भी एनकाउंटर में लगातार बदमाशों को अरेस्ट कर रही है। इसलिए यदि आप कभी ऐसे असहज महसूस करें या घर से निकलने में कभी कोई दिक्कत हो तो डायल 112 पर कॉल करें, 5 से 6 मिनट में पुलिस पहुंच जाएगी। महिलाओं की शिकायत उनकी सूचना और उनकी समस्याओं को गोपनीय रखा जाता है। जिसमें महिला पुलिसकर्मी और महिला ऑफिसर सुनवाई करते हैं। महिला अपराध रोकने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता सिटी जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट के यशोदा हॉस्पिटल में ACP नंदग्राम उपासना पांडे ने आज मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा हॉस्पिटल की फीमेल डॉक्टर्स, नर्स, GDA व अन्य स्टाफ को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा और महिला सशक्तिकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा या अपराध, असुरक्षा या समस्या होने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने के लिए कहा। 1090, 181, साइबर हेल्प लाइन 1930 के बारे में विस्तार से बताया गया। महिला डॉक्टर और महिला नर्स से भी एसीपी उपासना पांडे ने कहा कि अपने परिवार की महिलाओं और बेटियों को भी इसके लिए जागरूक करें।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सैकड़ों शिक्षकों ने शनिवार को सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने उच्चतम न्यायालय के एक निर्णय के अनुसार आरटीई एक्ट लागू होने से पूर्व कार्यरत शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है। शिक्षकों की यह मांग जिला अध्यक्ष अंबिका देवी यादव के नेतृत्व में उठाई गई। ज्ञापन में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए सेवा में बने रहने और पदोन्नति हेतु टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य हो गया है। इस अनिवार्यता से परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और गरिमा पर संकट आ गया है। शिक्षक चिंतित और आक्रोशित होकर अवसादग्रस्त हो रहे हैं, जिससे उनके परिवार भी तनाव में हैं।सांसद लक्ष्मीकांत निषाद ने शिक्षकों की इस मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में शिक्षकों की समस्याओं और उनके परिवारों पर पड़ रहे तनाव का उल्लेख किया है। यह ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्षा अंबिका देवी, जिलामंत्री ओम प्रकाश यादव और कोषाध्यक्ष के सी सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। जिलाध्यक्ष अंबिका देवी ने जनपद में बेसिक शिक्षकों की अन्य समस्याओं से भी सांसद को अवगत कराया। सांसद पप्पू निषाद ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वे प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं के त्वरित समाधान का भी वादा किया। इस अवसर पर विजय नाथ यादव, जफीर अली, इंद्र कांत चौधरी, बृजभूषण, अजय सिंह, रामनाथ, शिव चरण गुप्ता, रामशरण यादव, प्रेम प्रकाश दूबे, जयभान चौधरी, अरूण यादव, प्रमोद पाठक, विपिन वर्मा, रमेश चंद, अभिनव प्रताप सिंह, अखिलेश चंद, चंद्र पाल सिंह, रामकरण पासवान, नागेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राजकुमार शुक्ल, नवीन त्रिपाठी, पवन राय, ओम प्रकाश शर्मा, सुनील वर्मा, सत्यप्रकाश, रविन्द्र, राजकुमार, मुजीबुर्रहमान, सरवर आलम, जर्रार अहमद, मनोज, प्रेमचंद यादव, वेद प्रकाश त्रिपाठी, मनिराम चौधरी, जिलाजीत चौहान, लक्ष्मीशंकर यादव सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत डीडवाना-कुचामन जिले के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। कांग्रेस हाईकमान ने डॉ. अमी याज्ञनिक को जिले की मुख्य पर्यवेक्षक बनाया है। उनके साथ गणेश घोघरा, डॉ. जाहिदा शबनम और सुशील पारीक को पीसीसी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान के तहत सोमवार को डीडवाना में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जाएगी। इस रायशुमारी के आधार पर जिलाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर आगे भेजा जाएगा। इन नामों पर अंतिम निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की उपस्थिति में एआईसीसी की बैठक में लिया जाएगा। मकराना विधायक और वर्तमान जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने बताया कि संगठन सृजन अभियान का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष पद का चयन कार्यकर्ताओं की राय को सर्वोपरि रखते हुए किया जाएगा।
जींद जिले के उचाना में इनेलो के पूर्व विधायक रामफल कुंडू और जिलाध्यक्ष बिजेंद्र रेडू के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धान खरीद का जायजा लिया। उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव योगेश गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) न मिलने का आरोप लगाया गया। कई-कई दिन मंडी में रूकना पड़ रहा ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों को उनकी फसल का एमएसपी नहीं मिल रहा है। उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए कई-कई दिन मंडियों में रुकना पड़ रहा है। इनेलो नेताओं ने आरोप लगाया कि किसानों को प्रति क्विंटल 200 से 300 रुपए कम दिए जा रहे हैं, जबकि रिकॉर्ड में पूरा भाव दर्ज किया जा रहा है। किसानों की सबसे बड़ी विरोधी भाजपा पूर्व विधायक रामफल कुंडू ने सरकार पर किसान हितैषी होने के बड़े-बड़े वादे करने का आरोप लगाया, जबकि हकीकत में किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की सबसे बड़ी विरोधी है। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र रेडू ने भी सरकार की नीतियों को किसानों को लूटने वाला बताया। उठान में देरी का मुद्दा भी उठाया इनेलो नेताओं ने उठान में देरी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि उठान में देरी से धान सूखने के कारण वजन कम हो जाता है, जिससे आढ़तियों को नुकसान होता है। किसानों को भी भुगतान में देरी होती है, कई बार फसल बिकने के 10 दिन बाद भी मंडी में पड़ी रहती है। नमी के नाम पर भी किसानों का शोषण किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गई है कि मंडियों में किसानों के साथ हो रही इस 'लूट' को बंद किया जाए और उन्हें उनकी फसल का पूरा एमएसपी दिया जाए।
यू.पी. फिल्म्स फोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन इस साल अपने 25वें लब्ध-प्रतिष्ठित फिल्म मीडिया अवार्ड समारोह को ‘सिल्वर जुबिली’ के रूप में मनाने जा रही है। यह आयोजन 12 अक्टूबर 2025, रविवार को दोपहर में होटल डी रोजेज, सेंट मेरी स्कूल के सामने, मेरठ कैंट में किया जाएगा। संस्थाध्यक्ष एवं वरिष्ठ फिल्म छायाकार ज्ञान दीक्षित ने बताया कि यह कार्यक्रम फिल्म मीडिया जगत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुम्बई की मशहूर राजश्री फिल्म प्रोडक्शन के वरिष्ठ महाप्रबंधक ग्रेड-1 श्री पी.के. गुप्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि श्री गुप्ता की सहमति और अनुमति इस कार्यक्रम के लिए प्राप्त हो चुकी है। रंगारंग प्रस्तुतियाँ और सम्मान समारोह संयोजक चरण सिंह स्वामी और कुणाल दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। साथ ही मेरठ शहर की उन प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज सेवा, शिक्षा, कला या प्रशासनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। महासचिव अम्बर दीक्षित ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम में मेरठ के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, शिक्षाविद, कलाकार और कई गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि महासचिव अम्बर दीक्षित, संयोजक कुणाल दीक्षित एडवोकेट और साहित्यकार चरण सिंह स्वामी मिलकर इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।
झुंझुनूं में एक रिटायर्ड सैनिक के अपहरण और बेरहमी से पिटाई के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। झुंझुनूं की सेशन कोर्ट ने तीन आरोपियों— शारदा देवी, दीपचंद और जयप्रकाश को दोषी मानते हुए 7 साल की कठोर जेल की सज़ा दी है। 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने कहा कि इन लोगों ने जानबूझकर रिटायर्ड जवान राजेंद्र कुमार को घर से उठाया, बुरी तरह पीटा और उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की। कोर्ट ने इस हरकत को समाज के लिए बेहद खतरनाक बताया। पुलिस जांच के बाद तीन मुख्य आरोपियों— शारदा देवी, दीपचंद और जयप्रकाश— के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने अपने फैसले में साफ कहा कि यह सिर्फ मारपीट का मामला नहीं है, बल्कि अपहरण, बंदी बनाने और जानलेवा हमला करने का एक संगठित अपराध है। दूध लेने निकले सैनिक पर घात लगाकर किया था हमला यह घटना 11 अगस्त 2022 की शाम की है। राजेंद्र कुमार की पत्नी सुशीला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके पति राजेंद्र कुमार दूध लेने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में ही, कुछ लोगों ने दीपचंद के घर के आगे उन्हें घेर लिया। सुशीला ने बताया कि दीपचंद, जयप्रकाश और शारदा देवी सहित सात लोगों के एक समूह ने उनके पति पर लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और दराती जैसे खतरनाक हथियारों से हमला किया। हमलावरों ने राजेंद्र कुमार को बुरी तरह पीटने के बाद जबरदस्ती घसीटकर दीपचंद के घर के अंदर ले गए। वहाँ उन्हें रस्सियों से बांध दिया गया और जान से मारने के इरादे से बर्बरता की गई। इस मारपीट में रिटायर्ड जवान के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। अमानवीय कृत्य: जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश राजेंद्र कुमार जब मार-पीट से लगभग अधमरे हो गए, तो दोषियों ने एक और अमानवीय काम किया। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी जयप्रकाश ने शराब मंगवाकर जबरन राजेंद्र के मुँह में डाली। करीब आधे घंटे बाद एक पड़ोसी ने सुशीला को सूचना दी। सुशीला ने तुरंत रिश्तेदारों को बुलाया, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजेंद्र कुमार को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया।
माधव कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विभागाध्यक्ष और एक महिला प्राध्यापिका के बीच हुए विवाद की जांच रिपोर्ट उच्च शिक्षा आयुक्त और अतिरिक्त संचालक को सौंप दी गई है। 17 सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में दोनों शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें कॉलेज से हटाने की अनुशंसा की है। घटना शुक्रवार को कॉलेज के अपराध शाखा विभाग में हुई थी। विभागाध्यक्ष चंद्रदीप यादव और इसी विभाग की सहायक प्राध्यापिका के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने जीवाजीगंज थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शुरुआत में दोनों शिक्षकों ने कॉलेज प्राचार्य कल्पना सिंह को घटना की कोई सूचना नहीं दी थी। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद रात में कॉलेज को दोनों के प्रतिवेदन मिले। इसके बाद प्राचार्य ने मामले की जांच के लिए सीनियर प्रोफेसरों की 17 सदस्यीय समिति का गठन किया। इस समिति में कॉलेज की अनुशासन समिति, आंतरिक अनुपालन समिति और महिला उत्पीड़न समिति के सदस्य शामिल थे।शनिवार दोपहर को समिति ने शिकायतों का अवलोकन कर अपनी जांच रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपी। प्राचार्य ने इस रिपोर्ट को मेल के माध्यम से उच्च शिक्षा आयुक्त और अतिरिक्त संचालक कार्यालय भेज दिया। समिति ने अपनी रिपोर्ट में दोनों शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करते हुए उन्हें कॉलेज से हटाने की अनुशंसा की है।अब इस मामले में आयुक्त और अतिरिक्त संचालक की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्राचार्य सिंह ने बताया कि विभागाध्यक्ष यादव ने 8 अक्टूबर तक मेडिकल अवकाश लिया है, जबकि सहायक प्राध्यापिका भी कोर्ट जाने की सूचना देकर चली गई हैं।
अयोध्या जिले के नंदीग्राम भरत कुंड में सोहावल के दो मुस्लिम युवकों ने हिंदू धर्म अपनाया। दोनों को श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और साधु-संतों की उपस्थिति में हिंदू धर्म की दीक्षा दी गई। इस अवसर पर मंदिर के महंत परमात्मा दास महाराज, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। दीक्षा के दौरान युवकों को पंचगव्य से स्नान कराकर गया और जनेऊ पहनाया गया, बाद दोनों ने कुर्ता-धोती पहनी। उन्हें धार्मिक पुस्तक और टीका भी दिया गया। महंत परमात्मा दास महाराज ने कहा “ युवकों ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है। इस अवसर पर जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए।” दो मुस्लिम युवकों ने सनातन धर्म अपनाकर हिंदू समाज में घर वापसी किया है। दोनों ने नाम बदलकर रखा राकेश मौर्य और मनीष इनमें पहला नाम मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी के पुत्र अरशद सिद्दीकी का है, जो पहले फैज-ए-आम स्कूल के प्रधानाचार्य और मौलाना रह चुके हैं। अरशद ने आज से अपना नाम बदलकर राकेश मौर्य रख लिया है। दूसरे युवक का नाम मोनू पुत्र उस्मान निवासी गौहनिया पोस्ट मानापुर तहसील सोहावल है। मोनू ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नया नाम मनीष रखा है। दोनों युवकों ने साफ किया है कि वे अब अपने परिवार से कोई नाता नहीं रखेंगे और पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ हिंदू धर्म की परंपराओं का पालन करेंगे। दोनों युवकों ने बताया “हम सनातन धर्म से बहुत प्रभावित है, हमारे दोस्त भी सभी हिंदू है। इसलिए हम सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया है। हमें मुस्लिम धर्म में घुटन महसूस होता है।” DM अयोध्या को आवेदन के लिए सौंपा प्रार्थना पत्र इस संबंध में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सदर तहसील में भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत परमात्मा दास और बजरंग दल के जिला मंत्री लालजी शर्मा के नेतृत्व में युवकों ने डीएम के नाम एसडीएम सदर को आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया गया कि संत प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचनों और आशीर्वचन से प्रभावित होकर दोनों युवकों को मानसिक शांति प्राप्त हुई और इसी प्रेरणा से उन्होंने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया। नंदीग्राम में किया किया घर वापसी भरत हनुमान मिलन मंदिर ने इन दोनों की घर वापसी की पूरी जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया है। मंदिर के महंत परमात्मा दास ने कहा कि यह कदम युवकों के धार्मिक विश्वास और मानसिक शांति को लेकर उठाया गया है। वहीं, जिला मंत्री लालजी शर्मा ने कहा कि हिंदू समाज ने हमेशा मानव कल्याण और धर्म परिवर्तन को शांति के साथ अपनाया है और वह दोनों युवकों का स्वागत करता है। बजरंग दल के जिला मंत्री लालजी शर्मा ने बताया कि “दोनों युवकों ने विधि विधान के साथ स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है। दोनों हिंदू रीति रिवाज का पालन करेंगे। दोनों काफी लम्बे समय से हिंदू धर्म से प्रभावित थे। दोनों ने स्वयं हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा व्यक्त किया, जिसके बाद आज दोनों ने सनातन धर्म में घर वापसी की है। स्थानीय लोगों ने इस कदम को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने युवकों की धार्मिक आस्था और मानसिक शांति की सराहना की, जबकि कुछ ने सामाजिक प्रभाव और परिवारिक संबंधों पर चिंता जताई।
सतनामी समाज का राज्याभिषेक राजा मेला संपन्न:कुसमा में गुरु परंपरा और एकता का अद्भुत संगम दिखा
कोंडागांव के ग्राम कुसमा में 100वां सतनामी समाज स्थापना एवं गुरुद्वारा धर्मसभा संसद के तत्वावधान में शुक्रवार, 3 अक्टूबर को महान प्रतापी राजा गुरु बालकदास साहेब जी का एकादशीय राज्याभिषेक राजा मेला उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर कोंडागांव विधायकलता उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में सेवानिवृत्त डीएफओ के.के. खेलवार और नवोदय विद्यालय के प्राचार्य भगत दास चेलक सहित समाज के विभिन्न ग्रामों के प्रमुखगण शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ राजा गुरु बालकदास साहेब जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। इसकी अध्यक्षता प्रधान संयोजक धर्मचेला लखमूराम टंडन ने की। मेले में 137 ग्रामों से आए समाजजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इसे भव्यता प्रदान की। समाज के लोगों ने एक स्वर में अपने गुरु की शिक्षाओं को अपनाने और समाज में एकता, सत्य तथा अहिंसा के संदेश को फैलाने का संकल्प लिया। लता उसेंडी ने कहा, परंपराओं को जीवित रखना आवश्यक है अपने उद्बोधन में विधायक लता उसेंडी ने कहा कि अपनी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने आने वाली पीढ़ी को धर्म और समाज की गौरवशाली परंपराओं से जोड़ने को सच्ची सेवा बताया। उन्होंने गुरुद्वारा निर्माण और राजा मेला के लिए भूमि आबंटन का आश्वासन भी दिया। लखमूराम टंडन बोले- समाज की एकता ही सबसे बड़ी शक्ति प्रधान संयोजक लखमूराम टंडन ने कहा कि समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने बताया कि 100 ग्रामों के लोगों का एक साथ एक मंच पर आना इस बात का प्रतीक है कि सतनाम धर्म की जड़ें गहराई तक फैली हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह राजा मेला पूरे भारतवर्ष में 57 परिसीमन क्षेत्रों में एक साथ मनाया गया और यह आयोजन का सातवां वर्ष था। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। ओडिशा से आए घुमरा पंथी दल, शिव मिरी एवं साथी भजन मंडली तथा सुप्रसिद्ध लोक कलाकार भगत गुलेरी पामगढ़ की प्रस्तुतियों ने देर रात तक श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध रखा। राजा गुरु बालकदास साहेब की स्मृति में आयोजित यह राज्याभिषेक मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं था, बल्कि यह सामाजिक एकता, संस्कृति और आत्मगौरव का उत्सव बन गया। इस आयोजन ने सतनाम धर्म की शिक्षाओं को नए उत्साह के साथ जन-जन तक पहुंचाया।
धौलपुर में सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर जब्त किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान सचिन (25) पुत्र मुख्तियार, निवासी डल्ला चक्कर का पुरा, थाना सदर धौलपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे विश्नौदा के पास बाड़ी रोड से पकड़ा। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा और वृत्ताधिकारी मुनेश कुमार के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी महेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 03(1) और 25(1)(ए) के तहत प्रकरण संख्या 336/2025 दर्ज किया है। जब्त किए गए कट्टे के संबंध में उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
रीवा का कलेक्टर कार्यालय परिसर इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बना है। खनिज कार्यालय और कॉफी हाउस के पास चारों तरफ नशीली सिरप की सैकड़ों शीशियां पड़ी हुई हैं। इसके अलावा नशीली टैबलेट, शराब की बोतलें और डिस्पोजल कलेक्ट्रेट परिसर और शहर की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहा है। हालांकि पुलिस अब मामले के संज्ञान में आने के बाद अब कार्यवाही और नकेल कसने की बात कर रही है। थाना प्रभारी ने ऐसे असामाजिक तत्त्वों को चेतावानी दी है कि वो सुधर जाए और कलेक्ट्रेट परिसर या अन्य किसी भी स्थान पर इस तरह की गतिविधि न करें। नहीं तो उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। पूरे मामले में अधिवक्ता बीके माला के कहा कि जिस तरह से कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर सैकड़ों की संख्या में कोरेक्स की शीशियां पड़ी हुई हैं और कैमरे में कैद हुई हैं। उनको देखकर यही लगता है कि रीवा धीरे धीरे कोरेक्स सिटी बना जाएगा। शहर का सबसे महफूज माना जाने वाला स्थान जहां 200 से अधिक की संख्या में शासकीय विभाग मौजूद हैं। वहां जब इस तरह के हालात हैं तो आम जगहों और गाली मोहल्लों का भला क्या होगा। प्रशासन यह दावा करता है कि नशीली सिरप में अवैध सिरप की बिक्री प्रतिबंधित है और प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा है... तो कलेक्टर कार्यालय परिसर के भीतर यह नशीली सिरप की शीशियां कहां से आ रही हैं। क्या अधिकारी कर्मचारी भी अब इनका सेवन कर रहे हैं। पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा का कहना है कि आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
हरियाणा में अब खराब सड़कों की ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने म्हारी सड़क एप्लिकेशन (हरपथ) की पंचकूला से लॉन्चिंग की है। सीएम सैनी ने इस दौरान बताया कि राज्य की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए इस एप्लिकेशन का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा, हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे। इस ऐप के जरिए हरियाणा के लोग खराब सड़कों से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिसमें गड्ढे, खराब सड़कें या अन्य समस्याएं शामिल हैं। यह ऐप नागरिकों को सड़कों की तस्वीरें और अपनी लोकेशन (GPS के जरिए) अपलोड करने की सुविधा देगा। शिकायत दर्ज होने के बाद नागरिक उसकी स्थिति को भी ट्रैक कर सकते हैं। यहां पढ़िए क्यों बनाया गया है यह ऐप यह सरकार की नागरिक प्रतिक्रिया प्रणाली का हिस्सा है, जिससे नागरिक सीधे तौर पर सड़कों की समस्याओं से सरकार को अवगत करा सकते हैं। ऐप का उद्देश्य खराब सड़कों और गड्ढों की मरम्मत कराना है, जिससे सड़कों की गुणवत्ता में सुधार हो। इस ऐप को अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और खुद को पंजीकृत कर सकते हैं। ऐप में जीपीएस चालू करके टूटी सड़क की तस्वीर ले सकते हैं और उसे अपलोड कर सकते हैं। क्या हैं ऐप की मुख्य विशेषताएं यह ऐप सड़कों से जुड़ी समस्याओं को जीपीएस के ज़रिए जियो-टैग करता है। स्वचालित फ़ॉरवर्डिंग: शिकायत दर्ज होने पर, यह स्वचालित रूप से संबंधित निरीक्षण एजेंसियों को भेजी जाती है, जैसे लोक निर्माण विभाग (PWD)। फील्ड में तैनात अधिकारी ऐप पर सड़कों से जुड़े अपडेट साझा करते हैं, और ऐप पर ब्लॉक किए गए मार्ग की जानकारी मिलने पर लोग जान पाते हैं कि मार्ग कब खुलेगा। CM ने विकास कार्यों की 15 दिन में रिव्यू करने को कहा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज यहां विकास एवं पंचायत विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर एडीसी, जिला परिषद के सीईओ, डीडीपीओ और पंचायती राज के कार्यकारी अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सैनी ने कहा कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से तय समय सीमा में पूरा किया जाए। साथ ही, जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी हर 15 दिन में विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करना भी सुनिश्चित करें। ग्राम सभा की बैठकें कराने को कहा नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि 500 वर्ग गज तक की शामलात भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित मकानों का नियमितीकरण करने के कार्यो मे तेजी लाने के लिए ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाए। इसके अलावा, पात्र लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायतों में मुनियादी करवाई जाए। अगले तीन सप्ताह के अंदर ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन कर इसके तहत केसों का निपटान सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, जिन जिलों के केस अप्रूव हो चुके है उनकी रजिस्ट्रीयां जल्द करवाई जाए।
सतना में डीजे संचालक अंकुर गुप्ता को शनिवार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। यह घटना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत लखन चौराहा पर हुई। घायल अंकुर गुप्ता को गंभीर हालत में रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय अंकुर गुप्ता टिकुरिया टोला के निवासी हैं। शुक्रवार रात दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के बाद बंजरहा टोला के कुछ युवकों ने उन पर डीजे बजाने का दबाव बनाया था। अंकुर ने प्रशासनिक अनुमति न होने का हवाला देते हुए मना कर दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था। गोली मारकर भाग गए हमलावरप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार को काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक लखन चौराहा पहुंचे। उन्होंने सीधे अंकुर गुप्ता पर फायरिंग कर दी। गोली अंकुर के सीने में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी सिटी कोतवाली क्षेत्र के बजरहा टोला के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल अंकुर को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहरवासियों में दहशत का माहौल है।
श्रीगंगानगर में चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त को ठेंगा दिखाते हुए एक और दो अक्टूबर की रात में ताबड़तोड़ चोरियां कीं। महज दो घंटे (रात 2 से 4 बजे) के बीच चोरों ने जवाहर नगर, हाउसिंग बोर्ड, दुर्गा विहार, महावीर इंटरनेशनल, वृद्ध आश्रम रोड और ब्लॉक एरिया समेत दर्जनों कॉलोनियों में 50 से ज्यादा घरों के बाहर लगी सोलर पैनल की तांबे की तारें चुरा लीं। बाइक पर सवार चोरों ने 30 सेकंड प्रति घर की रफ्तार से वारदात को अंजाम दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। चोरों ने सोलर पैनल में लगी तांबे की केबल चुराईं। सोलर पैनल की अर्थिंग के लिए काले रंग की पाइप में तीन से चार तांबे की तारें होती हैं, जो छत से सड़क तक आती हैं। तांबे की ऊंची कीमत के कारण चोरों ने इन्हें निशाना बनाया। यह तारें न केवल महंगी हैं, बल्कि सोलर सिस्टम के संचालन में भी महत्वपूर्ण हैं। चोरी की इन वारदातों ने लोगों में दहशत फैला दी है। शहरवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि वे पुलिस की नाक के नीचे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन अभी तक पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाई। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद लोग अब सीसीटीवी लगवा रहे हैं।
एटा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के शस्त्र पूजन एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पहुंचे। उन्होंने रोड शो में हिस्सा लिया, जहां अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह और एमएलसी मानवेंद्र सिंह सहित उत्तर प्रदेश के कई दिग्गज शामिल हुए। एटा क्लब में हर वर्ष की तरह इस बार भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में राजपूत समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्चे पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने काफिले पर सवार नेताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह शायराना अंदाज में नजर आए। उन्होंने राजपूत समाज की ताकत का एहसास कराते हुए युवाओं से आत्म-सुधार की अपील की। उन्होंने प्रभु राम के जीवन चरित्र का विश्लेषण करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। मंच पर मौजूद अन्य सभी वक्ताओं ने भी प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिए। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, एमएलसी मानवेंद्र सिंह, किसान नेता पवन ठाकुर, चेयरमैन महेश पाल, पूर्व चेयरमैन विजेंद्र सिंह, राहुल चौहान, देव सोलंकी, सिकंदराराऊ के पूर्व विधायक यशपाल चौहान और उमेश पुंडीर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
गोंडा में दुर्गा विसर्जन में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार:डीजे पर नाचने के दौरान विवाद में चलाई थी गोली
गोंडा नगर कोतवाली पुलिस ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो दिन पहले हुई फायरिंग के आरोपी हनुमत लाल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में निखिलेश शुक्ला के पैर में गोली लगी थी आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है यह घटना दो दिन पहले बृहस्पतिवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र के बुधई पुरवा गांव में हुई थी। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर हनुमत लाल शुक्ला और निखिलेश शुक्ला के बीच विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर हनुमत लाल शुक्ला ने फायरिंग कर दी, जिसमें निखिलेश शुक्ला के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। घटना के बाद तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और पूरी घटना को लेकर जांच भी की गई थी। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि त्रिलोकी पांडे द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर हनुमत लाल शुक्ला और निखिलेश शुक्ला के बीच झड़प हुई थी। इसी दौरान हनुमत लाल शुक्ला ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे निखिलेश शुक्ला के पैर में छर्रे लगे। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आरोपी हनुमत लाल शुक्ला को उपनिरीक्षक सोनू कुमार और चौकी प्रभारी न्यायालय विभव तिवारी ने महादेवा रेलवे क्रॉसिंग पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी जांच की जा रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बलरामपुर के महाराजगंज तराई में एक दुकानदार से पीली सरसों बेचने के नाम पर 26 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है और ठगी करने वाले युवक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हरिहर नगर निवासी किराना दुकानदार श्याम बाबू गुप्ता ने बताया कि वह किराए पर दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक युवक बाइक पर आया। उसने थाने में 5 क्विंटल पीली सरसों रखी होने की बात कही और इसके लिए 26 हजार रुपए एडवांस मांगे। श्याम बाबू ने युवक को पैसे दे दिए। युवक उन्हें बाइक पर बैठाकर थाने की ओर ले गया। थाने के ठीक बगल जूनियर हाई स्कूल भवन के पास उसने श्याम बाबू को उतार दिया और कहा कि वह ई-रिक्शा लेकर जूनियर हाई स्कूल के गोदाम में पहुंचें, सरसों वहीं रखे हैं। युवक ने कहा कि वह थाने जाकर प्रभारी निरीक्षक को रुपए देकर आता है और फिर बाइक से चला गया। श्याम बाबू जब ई-रिक्शा बुक कराकर सरसों लेने विद्यालय भवन पहुंचे तो वहां ताला लगा था। एक घंटे इंतजार करने के बाद उन्हें अपनी ठगी का एहसास हुआ। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।
स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा शनिवार को अजमेर आए और यहां चल रहे शहरी सेवा शिविरों का अवलोकन किया। इस दौरान खर्रा ने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि वे सरकारी सम्पति लूटने का जरिया शिविरों को बनाते थे और ये शिविर आम जनता को राहत देने वाले है। यहीं मूल अन्तर है। शास्त्री नगर में शिविर के दौरान खर्रा ने कहा कि शिविरो में लोगों को राहत मिल रही है। शिविर 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक लग रहे हैं। इनमे ंकई प्रकार के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। समय पर इनका निस्तारण किया जा रहा है। अगर ज्यादा आए तो बाद में समय सीमा तय कर उनका निस्तारण कर राहत दी जाएगी। इस दौरान खर्रा ने कहा कि समस्या नहीं है और आम नागरिक नहीं आ रहे है तो अच्छी बात है। वहां के अधिकारियों ने समय रहते समस्याओं का निस्तारण कर दिया। इस दौरान शिविर में खर्रा ने पट्टा वितरण भी किया। जताया रोष, तो बोले मंत्री-फैलने से काम नहीं होगा मंत्री के सामने एक व्यक्ति ने कहा कि आज की तारीख में लैंड ऑफ लैंड में पृथ्वीराज नगर में 105 पट्टे बाकी है। लेकिन अजमेर विकास प्राधिकरण ने आज तक नहीं दिया। बाद में लोगों ने समझाइश कर मामला शांत किया। इस पर मंत्री ने कहा कि अनावश्यक झुमले बाजी कर काम निकालने का दबाव नहीं चलेगा। भगवान ने मुझे इतनी बुद्धि दी है। फैलने से मेरे यहां काम नहीं होगा।
हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने आज शनिवार को केंद्रीय शहरी विकास एवं बिजली मंत्री मनोहर लाल से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भाजपा संगठनात्मक गतिविधियों और प्रदेश के विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।प्रो. शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान आरंभ की गई योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप इन कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया।केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने महेंद्रगढ़ में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेकर कहा कि क्षेत्र के हित में उठाए गए प्रत्येक मुद्दे पर सकारात्मक और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देने का आश्वासन दिया ताकि परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण की जा सकें। प्रो. शर्मा ने कहा कि जब मनोहर लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने 143 करोड़ रुपए की लागत से नहर की मरम्मत का कार्य करवाया था, जिससे दक्षिणी हरियाणा की भूमि को सिंचाई जल की उपलब्धता बढ़ी, भूजल स्तर में सुधार हुआ और किसानों को अत्यधिक लाभ मिला।
साढ़े तीन साल की बेटी की हत्या का मामला:मां और प्रेमी गिरफ्तार, झूठे केस में फंसाने की थी साजिश
बुलंदशहर पुलिस ने अपनी साढ़े तीन साल की बेटी की हत्या के आरोप में बच्ची की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दूसरों को झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश के तहत बच्ची की हत्या की थी। यह घटना नरौरा थाना क्षेत्र की है। मामले की शुरुआत 1 अक्टूबर, 2025 को हुई जब सीमा उर्फ लाली पत्नी राकेश कुमार ने नरौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया था कि 30 सितंबर, 2025 को ललतेश और अन्य लोगों ने उसकी बेटी दिव्यांशी (लगभग 3.5 वर्ष) का अपहरण हत्या के इरादे से कर लिया था। इस शिकायत के आधार पर थाना नरौरा में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नरौरा पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि सीमा उर्फ लाली द्वारा नामजद किए गए अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता गलत थी। जांच में बच्ची की मां सीमा उर्फ लाली और उसके प्रेमी यतेन्द्र उर्फ पिच्चू द्वारा ही बच्ची की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। पुलिस ने 4 अक्टूबर, 2025 को दोनों अभियुक्तों सीमा उर्फ लाली और यतेन्द्र उर्फ पिच्चू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सीमा उर्फ लाली पत्नी स्वर्गीय राकेश, निवासी गढ़ीवाला, अहमदगढ़, बुलंदशहर और यतेन्द्र उर्फ पिच्चू पुत्र प्रेमपाल सिंह, निवासी अजीजाबाद, पहासू, बुलंदशहर शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्ता सीमा ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह वर्तमान में यतेन्द्र उर्फ पिच्चू के साथ रहती है। उसके तीन बड़े बेटे और एक छोटी बेटी (मृतका) थी। सीमा का कहना था कि काम पर जाते समय छोटी बेटी की वजह से उसे परेशानी होती थी। इसके अतिरिक्त, सीमा और यतेन्द्र का अहमदगढ़ निवासी एक महिला ललतेश और अन्य लोगों से विवाद चल रहा था, और वे उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाना चाहते थे। इसी योजना के तहत, दोनों ने मिलकर दिव्यांशी की हत्या करने की साजिश रची। योजनानुसार, उन्होंने बच्ची का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नरौरा गंगनहर में फेंक दिया। इसके बाद, उन्होंने ललतेश और अन्य लोगों के खिलाफ नरौरा थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया।
प्रतापगढ़ में भरत मिलाप आज:शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, ड्रोन से निगरानी
प्रतापगढ़ में आज ऐतिहासिक भरत मिलाप का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ड्रोन के जरिए चौक-चौराहों और धार्मिक स्थलों की निगरानी कर रही है। मेले में उमड़ने वाली हजारों की भीड़ और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। भरत मिलाप के मद्देनजर प्रतापगढ़ शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल आवश्यक सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, अग्निशमन, पुलिस और प्रशासनिक वाहनों को ही छूट दी जाएगी। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है। सुल्तानपुर की ओर से जौनपुर और वाराणसी जाने वाले भारी वाहन मदाफरपुर मोड़ (थाना कोहलौर) से बाईं ओर मुड़कर पट्टी बाईपास, उलैयाडीह के रास्ते जामताली से थाना रानीगंज होते हुए मुंगराबादशाहपुर से जौनपुर और वाराणसी की ओर जाएंगे। वापसी के लिए भी इसी मार्ग का उपयोग किया जाएगा। प्रयागराज जाने वाले वाहन मदाफरपुर मोड़ से बाईं ओर मुड़कर पट्टी बाईपास, उलैयाडीह के रास्ते जामताली से थाना रानीगंज, पृथ्वीगंज होते हुए भुपियामऊ से बाईं ओर मऊआइमा होते हुए प्रयागराज की तरफ जाएंगे। वापसी के लिए भी यही मार्ग निर्धारित है। कानपुर की ओर से वाराणसी जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन फतेहपुर, रायबरेली और लालगंज (रायबरेली) व प्रतापगढ़ के लालगंज और लीलापुर थानाक्षेत्र से होते हुए कोतवाली देहात से भुपियामऊ ओवरब्रिज पार कर थाना रानीगंज, फतनपुर, मछलीशहर होते हुए जौनपुर और वाराणसी की ओर जाएंगे। वापसी के लिए भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जाएगा।
बांदा में निकला जुलूस-ए-गौसिया:हजरत गौसे आजम को किया गया याद, अमन-शांति की मांगी दुआ
बांदा में शनिवार को हजरत सैय्यद अब्दुल कादिर जीलानी सरकार गौसे आजम की याद में जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया। यह जुलूस पूरी शान-ओ-शौकत से निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शहर के छिपटहरी स्थित शेख सरवर साहब की मस्जिद से जुलूस रवाना हुआ। मरकजी कमेटी खुद्दामे गौसो ख्वाजा की देखरेख में दोपहर बाद सरपरस्त हबीब बाबा और सदर मौलाना शफीक उद्दीन ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस अवसर पर हुई तकरीरों में गौस-ए-आजम की विलादत पर प्रकाश डाला गया। मौलाना शफीक ने कहा कि गौसे पाक अब्दुल कादिर जीलानी के बताए रास्ते पर चलकर दुनिया और आखिरत दोनों संवारी जा सकती हैं। उन्होंने गौसे आजम को अल्लाह का महबूब बंदा और वलियों का सरदार बताया, लोगों को उनके जीवन से सबक लेने की प्रेरणा दी। जुलूस छिपटहरी से शुरू होकर मर्दन नाका, कुंजरहटी, डीएवी कॉलेज, पत्थर फोड़, गोल कोठी, सट्टन चौराहा, कसाई मोहल्ला, ईदगाह चौराहा, गूलर नाका, छावनी और सब्जी मंडी होते हुए खानकाह दरगाह में संपन्न हुआ। रास्ते में जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोगों ने जुलूस का स्वागत किया। जुलूस में खाने काबा के तुगरे, गुंबदे खजरा, गौस पाक के मजार का गुंबद और फिरोजी परचम सहित विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। साउंड पर मनकबत और नात पाक की धुनें बज रही थीं, और जुलूस में शामिल लोग भी नात शरीफ पढ़ रहे थे। अंत में फातेहाख्वानी व सलातो सलाम हुआ, तथा देश व दुनिया के अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई।
सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरावं में दुर्गा विसर्जन के दौरान महानदी में डूबे युवक दिलीप रजक का शव 50 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। उसका शव घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर महानदी में मिला। यह घटना तिनगुड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के कुकरावं में हुई थी, जहां करीब 18-20 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था। विसर्जन के दौरान कुछ युवक पुल से महानदी में छलांग लगा रहे थे। दिलीप रजक (निवासी मोख्खा टोला, बरगवां) भी इनमें शामिल था। वह गहरे पानी में डूब गया और ऊपर नहीं आ सका। दो दिन चलाया तलाशी अभियान पुलिस के अनुसार, उस स्थान पर दुर्गा विसर्जन प्रतिबंधित था। देवसर भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम और भाजपा मंडल अध्यक्ष रामधनी यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। तत्काल एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और दो दिनों तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। लगातार बारिश और नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण तलाशी अभियान में बाधाएं आईं। एनडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी सरई निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी माड़ा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, तिनगुड़ी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमन वर्मा और बरका चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नृपेंद्र सिंह सहित पुलिस बल लगातार खोजबीन में जुटा रहा। तेज बहाव के कारण बहा था तेज बहाव के कारण रात में शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बह गया था। अंततः 50 घंटे बाद शव बरामद कर लिया गया। घटना के बाद से मृतक के परिजन घटनास्थल पर ही मौजूद थे। ग्राम पंचायत तिनगुड़ी की सरपंच प्रेमलता गुप्ता ने एनडीआरएफ टीम और मृतक के परिजनों के लिए रहने-खाने की व्यवस्था की। शव का पंचनामा तैयार कर सरई भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिवार को शासन की संबल योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
मैनपुरी में सपा की मासिक बैठक:स्नातक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने पर रहा जोर
मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (सपा) की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार शाक्य ने की। इसमें पार्टी संगठन की मजबूती, आगामी चुनावी रणनीति और कार्यकर्ताओं की सक्रियता जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा फॉर्म आईडी BLA-2 रहा। पदाधिकारियों को फॉर्म भरने और समयबद्ध तरीके से जमा करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, स्नातक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने की प्रक्रिया पर विशेष चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर स्नातक मतदाताओं को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। निर्णय लिया गया कि आगामी सप्ताहों में जिलेभर में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्नातक मतदाता पंजीकरण अभियान को गति दी जाएगी। इन कैंपों के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई और प्रत्येक सेक्टर में जिम्मेदार कार्यकर्ता नियुक्त किए गए। इसके अतिरिक्त, “SIR” से संबंधित संगठनात्मक दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को इन दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया, ताकि आगामी चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हो सके। इस मौके पर पूर्व मंत्री तोताराम यादव, खुमान सिंह वर्मा, देवेन्द्र सिंह एडवोकेट, सफी मंसूरी, जय सिंह कश्यप, नरेन्द्र सिंह यादव, रामप्रसाद बाल्मीकि, अमित कठेरिया, प्रो. ए.के. पाल, सर्वेश गुप्ता, गौरव दयाल बाल्मीकि, डॉ. सुमन यादव, सुखवीर सिंह यादव, बाला यादव, संदीप उर्फ डेनी यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजकीय आईटीआई परिसर मऊ में चौथा कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर विभिन्न व्यवसायों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि प्रवीण गुप्ता ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें और जनपद, मंडल तथा राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर मऊ का नाम रोशन करें। उन्होंने जोर दिया कि प्रशिक्षार्थी केवल रोजगार प्राप्त करने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के दृष्टिकोण का उल्लेख किया और कहा कि इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि भारत तेजी से विकास कर रहा है और एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नोडल प्रधानाचार्य अरुण यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पिछले चार वर्षों से संस्थान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उनके प्रशिक्षण में मनोबल बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में रोजगार प्रभारी योगेन्द्र यादव, अखिलेश कुमार, शारदानन्द राय, एस.एन. राय, अंजनी कुमार, हरिओम, उमाकान्त, द्वारिका मिश्रा, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, रमेश यादव, मृत्युंजय पाण्डेय, मीरा यादव, अनीता कुशवाहा, शशिबाला, हबीबुर्रहमान, गोपाल दुबे, उपेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह और सरिता सहित कई लोग उपस्थित रहे।
पाली में करंट से झुलसा श्रमिक:मकान निर्माण का काम करते समय लगा करंट
पाली में शनिवार को मकान निर्माण का काम करते समय 35 साल का श्रमिक करंट लगने से झुलस गया। इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार पाली शहर के राजेन्द्र नगर महादेव बगेची के पास एक निर्माणाधीन मकान पर शनिवार को पाली शहर के नया गांव निवासी 35 साल का मजदूर उदाराम पुत्र शैतानराम काम कर रहा था। इस दौरान पानी की मोटर चल रही थी। जिसका तार एक जगह से कटा हुआ था। जिस पर पैर लगने से मजदूर उदाराम झुलस गया। जिसे तुरंत मकान मालिक इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां ट्रोमा वार्ड में उसका उपचार शुरू किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर मजदूर के परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर देख उन्होंने भी राहत की सांस ली।
फ्रेंड्स कॉलोनी में सर्विस रोड पर वर्षों से जलभराव:गुस्साए लोगों ने सर्विस रोड जाम कर विरोध जताया
इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्रभु अड्डा हाईवे सर्विस रोड पर पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। घरों का गंदा पानी लगातार सर्विस रोड पर जमा होने से जहां सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, वहीं गंदगी और मच्छरों से बीमारियों का खतरा भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके चलते गुस्साए क्षेत्रीय लोगों ने सर्विस रोड जाम कर दिया, जाम लगाने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय लोगों और पुलिस के बीच जाम खुलवाने को लेकर नोंकझोंक हुई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका, जिलाधिकारी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को इस समस्या से अवगत कराने के लिए बार-बार लिखित प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। समस्या जस की तस बनी हुई है। शनिवार दोपहर मोहल्लेवासियों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा और उन्होंने एकजुट होकर सर्विस रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर आईटीआई चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। मोहल्ला निवासी रवि कुमार ने बताया कि यह समस्या केवल स्थानीय निवासियों को ही नहीं बल्कि राहगीरों को भी परेशान कर रही है। कई बार वाहन जलभराव में फंसकर खराब हो जाते हैं, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं, बच्चों और बुजुर्गों को रोजाना सड़क पार करने में भारी परेशानी होती है। गंदगी और मच्छरों से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा लगातार मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका और जिम्मेदार अधिकारी यदि समय रहते इस ओर ध्यान दें तो इस समस्या से निजात मिल सकती है, लेकिन लापरवाही और अनदेखी के कारण यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समाधान नहीं निकाला गया तो वे दोबारा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
औरैया में राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के स्थायी सदस्य आचार्य महामंडलेश्वर युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या का भव्य राम मंदिर युगों तक विश्व में भारत की सनातनी परंपरा का परचम लहराएगा। उन्होंने यह बात शुक्रवार को शहर के मोहल्ला तिलक नगर स्थित पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता के आवास पर कही।स्वामी परमानंद गिरी महाराज ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। श्री रामलला का विग्रह रूप पहले ही प्रतिष्ठित हो चुका है। मंदिर के प्रथम तल पर प्रभु श्री राम का दरबार और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में मंदिर का संपूर्ण निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि 84 लाख योनियों में चार प्रकार के जीव हैं, जो वायु, जल, पृथ्वी और आकाश में रहते हैं। इन सभी जीवों के अंतर्मन में प्रभु श्री राम विद्यमान हैं। इसलिए संपूर्ण जगत को सिया राममय मानकर मनुष्यों को एक-दूसरे को प्रणाम करना चाहिए और सनातनी परंपरा का पालन करते हुए मानवता का सच्चा उदाहरण पेश करना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर स्वामी परमानंद गिरी महाराज का माला पहनाकर सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र कुमार गुड्डू शिवहरे, वेदांत शिवहरे, सार्वभौम गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, दीक्षांत गुप्ता, शशांक गुप्ता, महेश पुरवार, संजीव पोरवाल, वीर सिंह पाल, आर्यन गुप्ता, राहुल गुप्ता, सोनू सोनी, कमलेश अवस्थी, राम जी वाजपेई और प्रतीक सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है। यह घटना शुक्रवार देर रात किन्ही पुलिस चौकी के वनग्राम कलकत्ता, आलीटोला और बोदालझोला के जंगल में हुई। पुलिस के अनुसार कीचड़ में नक्सलियों के जूते के निशान मिले हैं, जिसके आधार पर उनके आधे दर्जन या उससे ज्यादा होने का अनुमान है। पुलिस ने बताया कि नक्सली डैली यूज का सामान लेने के लिए कलकत्ता गांव की ओर आ रहे थे, तभी उनका सामना हॉकफोर्स से हो गया। गोलीबारी के बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस ने जंगल में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। हालांकि, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस बारे में पुलिस अधिकारियों से बात करना चाही। लेकिन, उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किए। जिले में 15 दिन के भीतर नक्सलियों की यह दूसरी मौजूदगी है। इससे पहले 17 सितंबर को लांजी के चौरिया जंगल में नक्सलियों ने देवेंद्र यादव नामक युवक की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने देवेंद्र को पुलिस मुखबिर बताया था, जबकि बालाघाट पुलिस ने उसे निर्दोष ग्रामीण युवक बताया था। परसवाड़ा-मलाजखंड दलम ने देवेंद्र की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
औरैया के नगर पालिका इंटर कॉलेज में माई भारत युवा खेल मंत्रालय के तत्वावधान में एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 81 न्यूज़ नेशन चैनल के संपादक शैलेंद्र सिंह थे, जबकि अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संपादक शैलेंद्र सिंह ने युवाओं को प्रेरित किया। पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत के लिए युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और उन्हें देश व प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए।माई भारत युवा खेल मंत्रालय के उपनिदेशक अनवर वारसी ने विजयी प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं से मंत्रालय के कार्यक्रमों का लाभ उठाकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने का आह्वान किया। अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील मिश्रा, मुंबई से अखिल अहमद, सुभी बिंदु, कुसुम लता, कुमकुम, संगीता, गंभीर सिंह, आलोक शुक्ला, प्रदीप चतुर्वेदी, विनय चतुर्वेदी, अजय मिश्रा, चिंकी, पप्पी देवी, ललित शर्मा और भगत सिंह युवा मंडल दल के सदस्य उपस्थित रहे। योगाचार्य अजय राजपूत, जिला कोऑर्डिनेटर भारतीय शिक्षा बोर्ड प्रदीप कुमार, उप संपादक अभय सिंह और सुभाष राणा, आदर्श, शिवा, शालू, अंजलि ने प्रतियोगिता के संचालन में विशेष योगदान दिया।प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में लक्ष्मी ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय और सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष 420 दौड़ में कपिल प्रथम, अमन राजपूत द्वितीय और अमन राठौर तृतीय रहे। महिला साइक्लिंग में तस्वीर ने प्रथम, पल्लवी ने द्वितीय और जय शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरुष साइक्लिंग में अंकित सिंह प्रथम, आंसू द्वितीय और वैभव तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी कूद और बैडमिंटन के विजयी प्रतिभागियों को भी शील्ड और मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन लेखाकार सर्वेश बाथम ने किया।
चंदौली डीएम-एसपी ने बाढ़ के हालात देखे:लोगों की समस्याएं सुनीं, जर्जर मकानों में न रहने की सलाह
चंदौली के डीएम चंद्रमोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने शनिवार को पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने अमोघपुर, बबुरी और आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जर्जर मकानों में न रहने की सलाह दी, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को साफ-सफाई और जल निकासी के लिए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां जलभराव है, वहां तुरंत पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने तहसील, नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों को नालियों की सफाई और पंपिंग सेट लगाकर जल निकासी का कार्य तत्काल शुरू कराने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बारिश से प्रभावित नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनकी मदद के लिए तत्पर है। सुरक्षा के मद्देनजर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस टीमें भी तैनात की गई हैं।
बैतूल में 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' की अवधारणा पर एक महत्वपूर्ण परामर्श सम्मेलन आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक सशक्त, पारदर्शी और सरल बनाना था। यह आयोजन शनिवार दोपहर 1 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह (पीएम श्री जेएच कॉलेज) में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में जिले के बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि और जागरूक नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' अभियान के तहत आयोजित किया गया था। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश और 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक रोहित आर्य मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने इस अवधारणा की आवश्यकता, संभावनाओं और इसके कार्यान्वयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री और बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दुर्गादास उइके ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्होंने इस विचार को विकसित भारत की दिशा में एक निर्णायक कदम बताते हुए आम जन की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। जिला संयोजक अतीत पवार ने जानकारी दी कि ऐसे परामर्श सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य आम जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और व्यापक स्तर पर संवाद स्थापित करना है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षाविदों, विधि विशेषज्ञों और छात्र-छात्राओं ने भी सम्मेलन में भाग लिया और अपने विचार साझा किए। देखिए तस्वीरें...
एमसीबी जिले के चिरमिरी एसईसीएल क्षेत्र के 32 श्रमिकों को वर्षों के कानूनी संघर्ष के बाद उनका हक मिल गया है। इन श्रमिकों को सीएमपीएफ, ग्रेच्युटी और पेंशन की पूरी राशि प्राप्त हुई है। इस सफलता के बाद श्रमिकों ने पूर्व विधायक मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। श्रमिकों ने संयुक्त रूप से पूर्व विधायक डॉ. जायसवाल को एक लाख 11 हजार रुपए का चेक भेंट किया। डॉ. जायसवाल ने यह राशि चिरमिरी स्थित जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट को दान कर दी। पूर्व विधायक बोले- श्रमिकों की मेहनत का फल है यह जीत डॉ. विनय जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह जीत सिर्फ आर्थिक हक तक सीमित नहीं है, बल्कि यह न्याय और विश्वास की जीत है। उन्होंने इसे श्रमिक परिवारों की मेहनत और एकजुटता का परिणाम बताया। डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह उनके लिए अमूल्य पूंजी है, जो उन्हें श्रमिकों और आमजन की आवाज उठाने की शक्ति देती है। श्रमिक परिवारों ने डॉ. विनय जायसवाल के सहयोग को सराहा पूर्व विधायक ने श्रमिकों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे सदैव उनके अधिकारों की लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे और हर परिस्थिति में उनके हक की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे। श्रमिक परिवारों ने कहा कि डॉ. विनय जायसवाल जैसे जनप्रतिनिधि के सहयोग के बिना उनकी यह लड़ाई शायद अंजाम तक नहीं पहुंच पाती।
गोपीगंज में भारत मिलाप मेला आज से:यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया, आपातकालीन वाहनों को छूट
भदोही के गोपीगंज कस्बे में आज 4 अक्टूबर 2025 को भारत मिलाप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन 4 अक्टूबर 2025 की शाम 4 बजे से 5 अक्टूबर 2025 की सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि के दौरान गोपीगंज कस्बे में सभी प्रकार के हल्के और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है, और आमजन से सहयोग की अपील की गई है। प्रयागराज से ज्ञानपुर या सुरियावां जाने वाले हल्के और भारी वाहन जंगीगंज बैदाखास होते हुए ज्ञानपुर पहुंचेंगे। वाराणसी से ज्ञानपुर आने वाले हल्के और भारी वाहन औराई चौराहे से उगापुर तथा लालनगर टोलप्लाजा के रास्ते ज्ञानपुर जाएंगे। वाराणसी से मिर्जापुर जाने वाले हल्के और भारी वाहन औराई चौराहे से चिल्ह होते हुए मिर्जापुर की ओर बढ़ेंगे। मिर्जापुर से वाराणसी या प्रयागराज आने वाले हल्के और भारी वाहन चिल्ह से औराई होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। यातायात प्रभारी, जनपद भदोही के अनुसार, इस रूट डायवर्जन से आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस और फायर सर्विस को छूट दी गई है।
बड़वानी के धोबड़िया हिल्स स्थित मां वैष्णोदेवी मंदिर में शनिवार को नवरात्रि समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह भंडारा देर शाम तक चला, जिसमें भक्तों के साथ-साथ सेवादारों की भी भारी भीड़ उमड़ी। शनिवार सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। सुबह 9 बजे माता की आरती के बाद 51 कन्याओं को भोज कराया गया। इसके उपरांत प्रसादी वितरण का क्रम आरंभ हुआ। मंदिर परिसर और बीएसएनएल कार्यालय के पास लगे पंडालों में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। कारंजा चौराहे से मंदिर तक का मार्ग दिनभर भक्तों से भरा रहा। इस विशाल भंडारे में भोजन परोसने और व्यवस्था संभालने के लिए सैकड़ों स्वयंसेवकों ने योगदान दिया। 400 से अधिक महिला-पुरुष, युवा और बच्चों ने अलग-अलग पंडालों में अपनी सेवाएं दीं। वहीं, 150 से अधिक हलवाइयों की एक टीम ने विशेष पंडाल में लगातार प्रसादी तैयार करने का काम किया। भंडारे के मार्ग पर महेंद्र टॉकीज से मंदिर प्रांगण तक नगर पालिका और कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने पेयजल स्टॉल लगाए। इसके अतिरिक्त, पूजन सामग्री, नारियल, धार्मिक पुस्तकें, माता के चित्र और बच्चों के खिलौने बेचने वाली अस्थायी दुकानें भी सजी थीं, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया था। इन गांवों से पहुंचे श्रद्धालु मंदिर समिति के अनुसार, इस महाप्रसादी भंडारे में बड़वानी शहर के साथ-साथ बंधान, बड़गांव, सजवानी, रेहगून, बालकुआं, चिखल्दा, एकलरा, छोटी कसरावद, करी, तलून, पीपलूद, आमल्यिापानी, नानी बड़वानी, कल्याणपुरा और भीलखेड़ा जैसे आसपास के कई गांवों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे। 45 हजार भक्तों के लिए प्रसादी वितरित मंदिर के संरक्षक आनंद हल्दीवाल ने बताया कि जनसहयोग से आयोजित होने वाले इस भंडारे का यह 30वां वर्ष था। भंडारे के लिए परिसर में एक विशाल शामियाना लगाया गया था, जिसमें एक बार में लगभग 2,000 से 2,500 भक्त बैठकर प्रसादी ग्रहण कर सकते थे। इस अवसर पर कुल 45,000 भक्तों के लिए प्रसादी तैयार की गई थी। इसमें 21 क्विंटल शकर की नुक्ती, 45 क्विंटल आटे की पुड़ी, 20 क्विंटल मिश्रित सब्जियां तैयार की गई। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्घालुओं के लिए सवा क्विंटल हलुवे की महाप्रसादी वितरित की गई।
झालावाड़ के विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में 69वीं राज्य स्तरीय छात्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता के चौथे दिन 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों के बीच कई मुकाबले खेले गए। मीडिया हेड व प्रधानाचार्य पूनम सेंगर और सदस्य सत्येंद्र नामा ने बताया कि 17 वर्ष छात्र वर्ग में जालोर और बालोतरा के बीच हुए मैच में बालोतरा ने 9-0 से जीत दर्ज की। एक अन्य मुकाबले में जोधपुर ने जयपुर प्रथम को 4-3 से हराया। इसी वर्ग में ब्यावर ने चूरू को 7-1 से और उदयपुर ने हनुमानगढ़ को 4-2 से पराजित किया। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) जयपाल यादव के अनुसार, 19 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबलों में राजसमंद ने पाली को 1-0 से, फलोदी ने चित्तौड़गढ़ को 5-2 से, भीलवाड़ा ने अलवर को 6-1 से और जोधपुर ने गंगानगर को 10-7 से मात दी। राज्यभर से विभिन्न जिलों की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीमें अगले चक्र में प्रवेश कर रही हैं, जबकि हारने वाली टीमों को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ रहा है। यह सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 7 अक्टूबर तक चलेगी।
छिंदवाड़ा में किडनी फेल होने से 11 बच्चों की मौत के मामले में कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्स्ट्रो-डीएस (Nextro-DS) कफ सिरप पर लगे बैन के अलावा, इंदौर में बनी डिफ्रॉस्ट सिरप को बाजार से वापस बुलाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इंदौर की आर्क फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के खिलाफ कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर डिफ्रॉस्ट सिरप बैच नं. 11198 को बाजार से रिकॉल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, औषधि महानियंत्रक (भारत सरकार) और संबंधित राज्यों हिमाचल प्रदेश एवं तमिलनाडु के औषधि नियंत्रकों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। गंभीर अनियमितताएं मिली 26 से 28 सितंबर 2025 तक छिंदवाड़ा जिले में औषधि निरीक्षकों की टीम ने औषधि विक्रय संस्थानों और अस्पतालों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। टीम ने कुल 19 औषधि नमूने परीक्षण के लिए शासकीय प्रयोगशालाओं को भेजे हैं। अब तक राज्य के पास केवल 9 की रिपोर्ट आई है, जबकि 10 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। तमिलनाडु सरकार की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप में 48.6% डायएथिलीन ग्लायकॉल की मिलावट थी। जो एक जहरीला केमिकल है। वहीं, संदिग्ध नेक्स्ट्रो-डीएस (Nextro-DS) कफ सिरप की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। यह सिरप हिमाचल प्रदेश के सोलन (बद्दी) की कंपनी से आई है, जिसकी जांच मध्यप्रदेश और हिमाचल दोनों जगह चल रही है। दो और केमिकल को लेकर अलर्टराज्य सरकार ने सभी औषधि निर्माताओं, निरीक्षकों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और मेडिकल कॉलेजों के डीन को एडवाइजरी जारी की है। इसमें क्लोरफेनिरामाइन मलेट (Chlorpheniramine Maleate) और फिनाइलफ्रिन एचसीएल (Phenylephrine HCl) जैसे रसायनों के उपयोग को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। ये दोनों खांसी-जुकाम की दवाओं में आम तौर पर पाए जाने वाले सक्रिय तत्व (Active Ingredients) हैं। यह संयोजन उपयोगी तो है, लेकिन छोटे बच्चों या बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल पर खतरनाक साबित हो सकता है। क्लोरफेनिरामाइन मैलेट (Chlorpheniramine Maleate) फिनाइलफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड (Phenylephrine Hydrochloride / HCl) औषधि निरीक्षण और रिकॉल प्रक्रिया तेजस्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में औषधि निरीक्षण की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। जिन भी सिरप पर शक है, उन्हें बाजार से वापस बुलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। औषधियों की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार इस दिशा में लगातार सतर्क रहते हुए कार्रवाई कर रही है। SIT तय करेगी जवाबदेही1 अक्टूबर 2025 को जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला जिलों के औषधि निरीक्षकों को शामिल कर एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है, जो मामले की गहराई से जांच करेगा और दोषियों की जवाबदेही तय करेगा। परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायतामुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ कप सिरप के कारण बच्चों की हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। कोल्ड्रिफ कप सिरप की जांच रिपोर्ट आने पर मध्यप्रदेश में इस सिरप की बिक्री को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रदेश में अभियान के तौर पर छापामारी कर कोल्ड्रिफ सिरप को जब्त किया जा रहा है। इस सिरप के कारण जिन 11 बच्चों को मृत्यु हुई है, उनके परिजन को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उपचाररत बच्चों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। कमलनाथ ने लिखा- यह महज दुर्घटना नहीं, मानव निर्मित त्रासदी है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर लिखा- जहरीला कफ सिरप पीने से अब तक छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। दुख की इस घड़ी में मेरी भावनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। लेकिन यह याद रखना होगा कि यह महज दुर्घटना नहीं बल्कि मानव निर्मित त्रासदी है। मैं मध्यप्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि एक-एक मृत बच्चे के परिजन को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। जो बच्चे अभी भी अस्वस्थ हैं, उनके बारे में जानकारी मिल रही है कि उपचार का खर्च वे अपने पास से उठा रहे हैं और सरकार की ओर से कोई उचित सहायता नहीं मिली है। मध्य प्रदेश सरकार से आग्रह है कि सभी बीमार बच्चों के उपचार का पूरा खर्च सरकार उठाए। सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि प्रदेश में किस तरह की दवाओं की बिक्री हो रही है। नकली और जहरीली दवाओं के ख़िलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की जरूरत है ताकि प्रदेश में इस तरह की त्रासदी दोबारा देखने को न मिले।
विवाहिता का शव घर में फंदे से लटका मिला:पुलिस जांच में जुटी, पति मुंबई में, 3 साल पहले हुई थी शादी
श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के दहावर कला में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल में फंदे से लटका मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। पुलिस मामले की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है। दहावर कला निवासी बाल गोविंद उर्फ मंगरे की शादी करीब तीन साल पहले बंटीहवा चौकी क्षेत्र के फुटहवा गांव की 22 वर्षीय गौरा देवी से हुई थी। शादी के बाद से ही बाल गोविंद मेहनत-मजदूरी के लिए मुंबई में रहता है। वह कुछ समय पहले गौरा देवी को मुंबई ले गया था, लेकिन बाद में उसे घर छोड़कर वापस मुंबई लौट गया था। विवाहिता गौरा देवी अपने कमरे में साड़ी के फंदे से पंखे से लटकी मिली। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी भरत पासवान भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। परिजनों ने बताया कि मृतका का पति मुंबई में मजदूरी कर रहा है और उनके कोई बच्चे नहीं थे। मृतका के मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
तीन वाहन चोर गिरफ्तार:बुलंदशहर पुलिस ने नूंह से 3 चोरी की गाड़ियां बरामद कीं
अहमदगढ़ पुलिस और स्वाट टीम देहात ने नूंह (हरियाणा) से तीन अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की तीन गाड़ियां भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बदायूं के सिरासौल निवासी प्रवेश कुमार, अलीगढ़ के होरी चौक नगला निवासी सूरज और अलीगढ़ के तालानगरी सेक्टर 2 निवासी महेश के रूप में हुई है। उनके खिलाफ अहमदगढ़ थाने में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बरामद गाड़ियों में एक स्विफ्ट डिजायर (नंबर UP 14 CM 6085) शामिल है, जो बुलंदशहर से चोरी हुई थी। दूसरी स्विफ्ट VDI (नंबर UP 85 AT 4141) अलीगढ़ से और तीसरी स्विफ्ट VDI (नंबर UP 81 AN 3359) कासगंज से चोरी की गई थी। पुलिस के अनुसार, ये अभियुक्त अंतरराज्यीय वाहन चोरों के एक गिरोह का हिस्सा हैं। वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 'ऑन-डिमांड' गाड़ियां चोरी करते थे। चोरी के बाद, पुलिस से बचने के लिए वे गाड़ियों की नंबर प्लेट, इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल देते थे। इसके बाद, वे इन गाड़ियों को अपने एक साथी को नूंह (हरियाणा) में बेच देते थे और मिले हुए पैसों को आपस में बांट लेते थे। बरामद स्विफ्ट डिजायर (UP 14 CM 6085) 23/24 सितंबर 2025 की रात को कस्बा व थाना अहमदगढ़ क्षेत्र से चोरी हुई थी। इस संबंध में अहमदगढ़ थाने में मुअसं-299/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। स्विफ्ट VDI (UP 85 AT 4141) 23/24 सितंबर 2025 की रात को जनपद अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव कासिमपुर से चोरी की गई थी। इस मामले में अतरौली थाने में मुअसं-571/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। तीसरी बरामद स्विफ्ट VDI (UP 81 AN 3359) 18/19 सितंबर 2025 की रात को जनपद कासगंज में कस्बा व थाना सहाबर क्षेत्र से चोरी हुई थी। इसके संबंध में सहाबर थाने में मुअसं-485/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है।
करौली जिले में 2 से 8 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है। वन विभाग के देखरेख में आयोजित इस सप्ताह के दौरान वन्यजीव संरक्षण को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्रीय निदेशक (द्वितीय), रणथंभौर टाइगर रिजर्व, पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह का उद्देश्य जागरूकता, स्वच्छता और वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देना है। वन्यजीव रेंज करणपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी दशरथ सिंह के नेतृत्व में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभयारण्य क्षेत्र में साफ-सफाई और प्लास्टिक प्रतिबंध पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने वाले कारकों को नियंत्रित किया जा सके। इसी तरह, वन्यजीव रेंज कैलादेवी में क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार मीणा के मार्गदर्शन में कैलादेवी मंदिर उच्च माध्यमिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें वन और वन्यजीवों के संरक्षण का महत्व समझाया गया, साथ ही विद्यार्थियों के लिए निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। शर्मा ने बताया कि जिले की अन्य रेंजों में भी विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम, प्रतिस्पर्धा और संरक्षण संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इनका लक्ष्य वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।
शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर ढला और बम्हेरा के बीच 22 सितंबर की सुबह मिली जली हुई लाश की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। करीब दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी शव अज्ञात है। इसी के चलते शनिवार को पुलिस ने सूचना देने वालों के लिए 11 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। फॉरेंसिक टीम की जांच में सामने आया था कि मृतका एक युवती है, जिसकी उम्र करीब 17 से 20 वर्ष के बीच है। जांच से यह भी पता चला कि युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया था। पुलिस ने आसपास के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जानकारी जुटाई, लेकिन मृतका की पहचान अब तक नहीं हो सकी। अब पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील की है और कहा है कि जो कोई भी इस अज्ञात शव की पहचान या इससे जुड़ी कोई जानकारी देगा, उसे 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस द्वारा जारी पर्चे में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा और भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत के नाम एवं उनके मोबाइल नंबर भी उल्लेखित किए गए हैं, ताकि आमजन सीधे संपर्क कर जानकारी साझा कर सकें।
बैतूल के एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की छात्रा त्रिशा तावडे़ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया है। पीएम मोदी ने त्रिशा को सेंट्रल जोन के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने त्रिशा को बधाई देते हुए लिखा- बिटिया त्रिशा को हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बैतूल की छात्रा त्रिशा तावड़े को सेंट्रल जोन के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाना सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। CM ने लिखा- हमारे गांव-कस्बों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है। बदलते दौर में जनजातीय क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थी नए-नए प्रतिमान रच रहे हैं। आज से शुरू PM-SETU योजना के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। यह पहल देशभर के आईटीआई को नई दिशा देगी। त्रिशा के पिता हैं बस ड्राइवरत्रिशा तावड़े बैतूल के ग्राम भड़ूस के एक संघर्षशील परिवार की छात्रा है। जिनके पिता अजय तावड़े बस ड्राइवर है एवं मां सुशीला तावड़े गृहणी है। बड़ी बहन एकता तावड़े भी एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल की टॉपर रह चुकी है और वर्तमान में रेलवे में एप्रेंटिश कर रही है। संस्था प्राचार्य ने बताया कि संस्था में सत्र 2024-25 में मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रेड में छात्र अरविन्द कुमरे ने पुरुष वर्ग में और छात्रा निकिता तायवाड़े ने महिला वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस (DIG) राजेंद्र प्रसाद गोयल ने शनिवार को बूंदी जिले के तालेड़ा थाने में जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों और शहरी नागरिकों द्वारा दर्ज कराई गई कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि अन्य शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और थाना क्षेत्र के परिवादी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। जनसुनवाई के दौरान उप महानिरीक्षक गोयल ने तालेड़ा थाने में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का उद्घाटन भी किया। यह केंद्र महिलाओं को त्वरित सहायता, परामर्श और सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसमें महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा, कानूनी परामर्श और साइबर अपराध जैसी शिकायतों को दर्ज कर समाधान उपलब्ध कराया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि इस केंद्र की शुरुआत से क्षेत्र की महिलाओं को अधिक सुरक्षित वातावरण मिलेगा और उन्हें अपनी समस्याएं सीधे तौर पर साझा करने का सशक्त मंच उपलब्ध होगा।
गैस सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग:पुराने शहर के मिश्र मोहल्ले में आग लगने से मची अफरातफरी
सवाई माधोपुर के पुराने शहर के मिश्र मोहल्ले में शनिवार को अचानक एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह दुकान मदन मोहन शर्मा की बताई जा रही है। आग लगने के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी-अपनी दुकानों और घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और नगर परिषद की टीम को दी। सूचना मिलते ही नगर परिषद और पुलिस से की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। यहां टीम ने करीब 15 मिनट तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जिससे पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं आग की सूचना पर सीओ सिटी उदय सिंह मीणा मय जाब्ता कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। आग की लपटें और धुआं उठता देख मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है। शुरुआती दौर की जांच में सामने आया कि गैस सिलेंडर की नली में लीकेज के चलते यहां यह हादसा सामने आया है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को मैनपुरी के ट्रांजिस्ट हॉस्टल में व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद देश के हर वर्ग को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि जीएसटी से आम नागरिक, मध्यम वर्ग, व्यापारी, किसान और मजदूर सभी की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। मंत्री जयवीर सिंह ने जोर दिया कि जीएसटी व्यवस्था ने व्यापार को अधिक पारदर्शी बनाया है और कर प्रणाली को सरल किया है। इससे कारोबारियों को राहत मिली है, साथ ही सरकार की आय में भी वृद्धि हुई है, जिससे विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है और छोटे व्यापारियों को भी संगठित प्रणाली से जोड़ा है। जयवीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने जनता को दिवाली से पहले ही एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से बढ़ी क्रय शक्ति और अर्थव्यवस्था में आई मजबूती इसका प्रमाण है। मंत्री ने केंद्र सरकार का लक्ष्य दोहराया कि हर नागरिक समृद्ध हो और भारत आत्मनिर्भर बने। बैठक के दौरान व्यापारियों ने भी सरकार की नीतियों की प्रशंसा की और स्थानीय मुद्दों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
पंजाब के लुधियाना में आज सर्राफा बाजार में मशहूर दलीपा पूरी वाले का निगम के सफाई सेवक से पंगा पड़ गया। सफाई सेवक ने पहले दलीपा की दुकान से पूरियां खाई। फिर उसने दही पैक करवाया। दही पैक करने वाले कर्मी ने उससे पैसे मांग लिए। इतने में गुस्साए सफाई सेवक ने उसके साथ बहसबाजी की। कुछ देर बाद वह कूड़े से भरा रेहड़ा लेकर वहां आया और बीच बाजार दलीपा की दुकान के बाहर पलटा दिया। दुकानदार ने जब उसका विरोध किया तो उसने उसे गालियां भी दी और शराब पीकर वही सड़क पर लेट गया। दही के पैसे मांगने पर कूड़ा फेंका जानकारी देते हुए दुकानदार सुरिंदर कुमार ने कहा कि आज एक निगम का कर्मचारी आया। उसने पहले सब्जी ली फिर उसने दही पैक करवाया। जिस कर्मी ने दही पैक किया उसने उससे पैसे मांग लिए। इतने में गुस्से में आकर इस निगम कर्मी ने दुकान के बाहर कूड़ा फेंक दिया। इलाके के नंबरदार और पार्षद को भी सूचना दी। मांग है कि हमारी दुकानदारी खराब हो रही है। बीमारियां फैलने का पूरा डर बना है। हमारा कारोबार खाने-पीने के सामान का है। पहले कभी इस कर्मचारी को देखा नहीं अन्यथा हम जरूरतमंदों से पैसे लेते भी नहीं है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना दुकानदार अनीश पुरी नीशू ने कहा कि पूरी लस्सी की दलीपा पूरी की मशहूर दुकान है। पहले कर्मचारी ने पूरियां खाई फिर दही पैक करवाया। उससे जब पैसे मांगे तो उसने कूड़ा फेंक दिया। ये घटना सीसीटीवी में भी कैद है। निगम का ये सरासर धक्का है। यदि दुकानदार ने पैसे मांग लिए है तो इस तरह की हरकतें निगम कर्मी कर रहे है। हमारे इस दुकानदार के पास पुलिस और अन्य विभागों से भी लोग पूरियां खाने आते है। कई हार तो ये उनसे पैसे भी नहीं लेते। आज यदि निगम के कर्मी से पैसे मांग लिए तो उसने कूड़ा फेंक दिया। प्रशासन से मांग है कि इस तरह की धक्केशाही रोकी जाए। आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर सोशल मीडिया पर तथाकथित टिप्पणी करने वाले स्वामी आनंद स्वरूप के विरोध में अशोकनगर सर्व समाज ने ज्ञापन सौंपा है। शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में एकत्र होकर समाज के प्रतिनिधियों ने स्वामी आनंद स्वरूप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कलेक्टर के नाम एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया वहीं पुलिस अधीक्षक के नाम कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 2 अक्टूबर को स्वामी आनंद स्वरूप ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सहित पिछड़े वर्ग और उनके नेताओं के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। ज्ञापन में कहा-बाबा ने सीएम को रामद्रोही और राष्ट्रद्रोही कहा ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक हिंदुत्व वादी विचारधारा के नेता हैं, जिन्होंने धार्मिक मूल्यों को सदैव प्राथमिकता दी है। हाल ही में उन्होंने अपनी नई कैबिनेट के साथ अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के दर्शन कर अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी। ऐसे में उन्हें 'रामद्रोही' और 'राष्ट्रद्रोही' जैसे गंभीर आरोपों से संबोधित करना न केवल उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी ठेस पहुंचाने वाला है। पूर्व में अंबेडकर पर भी टिप्पणी कर चुका बाबा ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यह पहला मौका नहीं है जब स्वामी आनंद स्वरूप ने ऐसी टिप्पणी की है। पूर्व में भी वे भारतीय संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणियां कर चुके हैं, जिसे गंभीर अपराध और देशद्रोह की श्रेणी में रखा गया है। सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे। इस दौरान उनेहोंने तथाकथित बाबा के खिलाफ नारेबाजी की।
करौली जिले के कुड़गांव थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। खूबपूरा गांव के पास एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे जीजा-साले की जान चली गई और एक महिला घायल हो गई। पुलिस के अनुसार, कानापुरा निवासी विक्रम मीणा अपनी पत्नी और साले लालजी मीणा (निवासी बड़की कैलादेवी) के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत कुड़गांव अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद विक्रम मीणा और लालजी मीणा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गंगापुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। कुड़गांव अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के भोजपुरो गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे। घायलों को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के संबंध में माला देवी ने देवरी थाना में राजेश यादव सहित आठ अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। वहीं, दूसरे पक्ष से राजेश यादव ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मारपीट जमीन विवाद के कारण हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त किया है। पुलिस आवेदनों के आधार पर जांच-पड़ताल कर रही है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार निगरानी बनाए हुए है।
प्रयागराज जिला अदालत के अधिवक्ता महेश शुक्ला का शुक्रवार दोपहर निधन हो गया। रोज की तरह वे अपने चैंबर में कार्य कर रहे थे, तभी अचानक सीने में तेज दर्द उठा। साथी अधिवक्ता तुरंत उन्हें इलाज के लिए पास के क्लीनिक ले गए, जहां से हालत गंभीर देखते हुए बेली अस्पताल रेफर किया गया। वहां से उन्हें एसआरएन अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से मेजा के रहने वाले महेश शुक्ला मूल रूप से मेजा क्षेत्र के निवासी थे और वर्तमान में गंगोत्री नगर, नैनी में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वे जिला अदालत के सी ब्लॉक, कमरा नंबर 5 में चैंबर में बैठते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही कचहरी में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में अधिवक्ता एसआरएन अस्पताल के मर्चरी पहुंच गए। साथी वकीलों का कहना है कि महेश शुक्ला बेहद मिलनसार और मददगार स्वभाव के व्यक्ति थे। हर किसी के सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे। साथी अधिवक्ताओं ने बताया कि परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बेटे (8 व 10 वर्ष) हैं। इस असमय निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। न्यायिक कार्य स्थगित, परिवार को एक लाख की आर्थिक मदद उधर अधिवक्ता महेश शुक्ला के निधन पर जिला अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया। संघ की ओर से शोक सभा आयोजित की गई जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष केबी तिवारी और मंत्री वरुण शुक्ला ने बताया कि अधिवक्ता महेश शुक्ला के परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद संघ की ओर से दी जाएगी।
भिवानी के पंडित सीताराम शास्त्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 3 छात्राओं भूमिका, भावना और निहारिका के सम्मान में शनिवार को शहर में विजयी परेड निकाली गई। इन खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता है। विद्यालय की प्राचार्या सोनिया कौशिक के नेतृत्व में तीनों पदक विजेता छात्राओं को खुली जीप में बिठाकर शानदार परेड निकाली गई। छात्राओं का उत्साह और शहरवासियों का जोश देखने लायक था। विजयी यात्रा विद्यालय से शुरू हुई और रोहतक गेट से होते हुए वापस विद्यालय में ही संपन्न हुई। जहां लोगों ने इन खेल नगरी की बेटियों का जोरदार स्वागत किया। प्राचार्या सोनिया कौशिक ने बताया कि हाल ही में राजस्थान के गंगानगर में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में छात्रा भूमिका ने गोल्ड मेडल जीतकर सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। वहीं इससे पहले छात्रा भावना ने रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था। जबकि निहारिका ने कुरुक्षेत्र में हुई राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। पहले भी जीत चुकी मेडलखेल नगरी भिवानी की बेटियां शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं। पदक विजेता बेटियों की यह विजयी परेड निकालने का उद्देश्य ना सिर्फ उनकी अथक मेहनत और शानदार प्रदर्शन को सम्मानित करना है। बल्कि शहर की अन्य छात्राओं को भी खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करना है। यह सम्मान समारोह एक संदेश देता है कि कड़ी मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के प्रधान डा. शिव शंकर भारद्वाज, उपप्रधान एसएस वशिष्ठ, सचिव डा. रविकांत भीष्म, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, जनरल एडमिनिस्ट्रेटर श्रीभगवान वशिष्ठ, एसटेट मैनेजर भीम सौपर्णा, फाइनेंस एडवाइजर ऋषिकेश भारद्वाज सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्यों ने आशीर्वाद दिया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छतरपुर की सिविल लाइन पुलिस ने शनिवार को एक अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इसके साथ ही, चोरी में इस्तेमाल होने वाले चाबी के गुच्छे और पेचकस जैसे औजार भी जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई सितंबर माह में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बिजावर नाका और सिंचाई कॉलोनी से मोटरसाइकिल चोरी की कई शिकायतों के बाद की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और मुखबिरों को सक्रिय किया। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग सस्ते दामों पर चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारा और एक संदिग्ध को हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए, जिसके बाद कुल सात मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। बरामद मोटरसाइकिलों में तीन हीरो होंडा स्प्लेंडर, एक हीरो आई स्मार्ट, दो हीरो एचएफ डीलक्स और एक हीरो पैशन प्रो शामिल हैं। ये सभी बाइकें खजुराहो, सिविल लाइन, कोतवाली, ईशानगर (छतरपुर) और मऊरानीपुर (झांसी, उत्तर प्रदेश) थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। जब्त किए गए वाहनों और अन्य सामग्री की कुल कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयदेव बाजपेई (पिता गणेश प्रसाद, निवासी सटई रोड, छतरपुर), कृष्णऔतार उर्फ हल्के (पिता रति कुशवाहा, निवासी नरसिंहगढ़पुरवा, छतरपुर) और वसीम खान (पिता नसीम खान, निवासी वार्ड क्रमांक 10, सटई) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जयदेव बाजपेई पर चोरी, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम सहित आठ मामले पहले से दर्ज हैं, जबकि कृष्णऔतार भी चोरी के मामलों में शामिल रहा है। एसपी अगम जैन के निर्देश पर संबंधित थाना क्षेत्रों को चोरी की जानकारी दी गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और मामले की आगे की विवेचना जारी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि शिकायतें मिलने के बाद छह सदस्यीय टीम गठित की गई थी। आरोपी पहले रेकी करते थे, फिर दो लोग मौका देखकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
रामपुर में किसान संगठनों का तहसील में प्रदर्शन:धान सेंटरों को शिफ्ट करने और फर्जी बीज रोकने की मांग
रामपुर में किसान संगठनों ने सरकारी धान क्रय केंद्रों को पुरानी मंडी में स्थानांतरित करने और फर्जी बीज निर्माण रोकने की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद किसानों ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला प्रवक्ता नृपजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने पहले तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकारी धान खरीद सेंटरों को नवीन मंडी से पुरानी मंडी में स्थानांतरित करने की मांग की। किसानों का कहना था कि पुरानी मंडी में धान सुखाने के लिए पर्याप्त जगह है और वहां किसानों के लिए पहुंचना और ठहरना भी आसान है। समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम ने पुरानी मंडी का निरीक्षण कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह रंधावा, अंतराम यादव, गुरचरन सिंह, प्यारा सिंह, गुरदेव सिंह और जरनैल सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे। वहीं, भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष मौ. सलीम वारसी ने एसडीएम को एक अलग ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी बीज संयंत्रों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है और राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था इसे रोकने के बजाय किसानों तक पहुंचने में मदद कर रही है। वारसी ने मिलीभगत और सुविधा शुल्क के दम पर चल रही इस गैर-कानूनी व्यवस्था को तुरंत रोकने की मांग की। एसडीएम ने इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मौ. आसिम रजा, कदीर आलम, अहकाम मिर्जा, विजयपाल, करीमुद्दीन, मौ. अहमद और मतलूब हसन आदि उपस्थित थे।
हाईवे निर्माण से रास्ता बंद, ग्रामीणों का प्रदर्शन:कासगंज में पुलिया की मांग, 3 किमी घूमकर जाना होगा
कासगंज जिले के धन्तोरिया, नगला कल्लू और कोटरा गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को नेशनल हाईवे के निर्माण के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अपने गांव को कासगंज से जोड़ने वाली सड़क बंद किए जाने पर आपत्ति जताई और अधिकारियों से इस स्थान पर एक पुलिया या छोटा पुल बनाने की मांग की। धनतोरिया गांव के ग्रामीण प्रवेश कुमार और बाला देवी के अनुसार, मथुरा-बरेली मार्ग पर नेशनल हाईवे उनकी मुख्य डामर सड़क को काटता है। यह सड़क धन्तोरिया, नगला कल्लू, कोटरा और अन्य बस्तियों के लोगों के लिए कासगंज आने-जाने का एकमात्र रास्ता है। इस सड़क के बंद होने से तीनों गांवों के लगभग 5 हजार लोगों को परेशानी होगी। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बंद होने से उन्हें और उनके बच्चों को स्कूल, कॉलेज या अन्य कार्यों के लिए कासगंज पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्हें आशंका है कि बच्चों को भारी वाहनों वाले रास्तों से गुजरना पड़ेगा, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा। ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारियों से अनुरोध किया है कि नेशनल हाईवे पर एक पुलिया या छोटा पुल बनवाया जाए। इससे गांव के लोगों और बच्चों को कासगंज आने-जाने में सुविधा होगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में सोमसी गांव के पास एक कार और बाइक की भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक चूरू से बाइक पर नायकों की ढाणी जा रहे थे। पुलिस के अनुसार विक्रम नायक (22) और बाबूलाल (22) चूरू में हैंडीक्राफ्ट का काम करते हैं। वे अपनी बाइक से नायकों की ढाणी लौट रहे थे। सोमसी के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क किनारे जा गिरी और दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई है।
इंसानियत, भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश देने के उद्देश्य से राजधानी भोपाल में ‘नेशनल सोशल-कल्चरल एक्सपो 2025 एवं पैगाम-ए-इंसानियत कार्यक्रम’ का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से आरंभ होगा। इसमें स्कूल, कॉलेज और मदरसों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यह आयोजन एमपी मुस्लिम माइनोरिटी एसोसिएशन की और से किया जा रहा है। आयोजन समिति के मोटीवेशनल स्पीकर और ऑर्गेनाइजर आमिर महबूब ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी धर्मों और समाज के लोगों के लिए खुला है। उन्होंने कहा, “यह एक्सपो तीनों दिन अलग-अलग लेवल के प्रोग्राम्स के साथ आयोजित किया जाएगा, जिसमें एजुकेशन, कल्चर और इंसानियत के संदेश को आगे बढ़ाया जाएगा। सभी आयु वर्ग के बच्चों और युवाओं के लिए इसमें करियर प्रोग्राम, क्विज और गाइडेंस सेशन होंगे। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह फ्री है। छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर न सिर्फ ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं बल्कि कई लाख रुपए के इनाम भी जीत सकते हैं। आमिर महबूब ने बताया कि एक्सपो में एक्सपर्ट्स, स्कॉलर्स, एकेडमीशियंस और अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे, जो बच्चों को करियर गाइडेंस और मोटिवेशन देंगे ताकि वे अपने भविष्य की सही दिशा चुन सकें। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शहर काजी मुफ्ती मुश्ताक अली नदवी भी मौजूद रहे। पहला दिन (24 अक्टूबर)कार्यक्रम की शुरुआत सुन्नत तरीके से बिना दहेज के सामूहिक निकाह से होगी। इसके साथ ही निकाह क्विज प्रतियोगिता और फन-ए-किरात (कुरआन पाठ शैली) का प्रदर्शन होगा। दूसरा दिन (25 अक्टूबर)इस दिन बच्चों के लिए ‘नेशनल हीरोज फैंसी ड्रेस शो’, सामान्य ज्ञान क्विज चैंपियनशिप और ‘India: Vision Mission’ विषय पर चर्चा मंच का आयोजन होगा। साथ ही प्रेरणादायक भाषण, करियर काउंसलिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सेशन भी रखे गए हैं। तीसरा दिन (26 अक्टूबर)अंतिम दिन जूनियर इस्लामिक क्विज, महिलाओं का विशेष संबोधन (खवालीन का बयान) और सीरत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। समापन अवसर पर सभी धर्मों के धर्मगुरु मंच साझा कर कौमी एकता और गंगा-जमुनी तहजीब पर अपने विचार रखेंगे। यह भी देखें
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एसएमआर अस्पताल में शुक्रवार को प्रसव के दौरान एक नवविवाहित महिला की कथित लापरवाही से मौत हो गई। महिला की मौत की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने डॉक्टरों और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मृतका की पहचान पिलकपुर गांव निवासी रेखा के रूप में हुई है। लगभग दो साल पहले उसकी शादी पंडितपुर गांव निवासी दुर्वेश उर्फ दुर्गा से हुई थी। प्रसव पीड़ा के चलते शुक्रवार को परिजन उसे एसएमआर अस्पताल लेकर आए थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सामान्य प्रसव के बजाय ऑपरेशन का निर्णय लिया। ऑपरेशन के बाद रेखा की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों का यह भी आरोप है कि डॉक्टरों और स्टाफ को बार-बार बुलाने के बावजूद उन्होंने मरीज को देखने की कोशिश तक नहीं की, जिसके कारण रेखा की मौत हो गई। रेखा की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। नवजात बच्ची ने जन्म लेते ही अपनी मां को खो दिया। मृतका के पति दुर्गेश का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद पत्नी लगातार दर्द से कराहती रही, लेकिन डॉक्टरों ने पूरी तरह से लापरवाही बरती। वहीं, मृतका की सास लज्जा देवी ने कहा कि उनकी बहू की मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि अस्पताल प्रशासन या डॉक्टरों की लापरवाही साबित होती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) में आज पहली बार रोबोट से किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई। अब तक यहां रोबोट से दूसरी तरह की सर्जरी की जाती थी। इस ऑपरेशन को करने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा। ये ऑपरेशन एक महिला और उसके बेटे का किया गया है, जिसमें मां ने अपने बेटे को किडनी दी है। एसएमएस हॉस्पिटल में यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी और सीनियर प्रोफेसर डॉ. शिवम प्रियदर्शी ने बताया कि एक 71 साल की महिला ने अपने 34 साल के बेटे को किडनी दी है। उसके बेटे की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थी। वह पिछले कुछ महीनों से डायलिसिस पर था। डॉक्टरों के मुताबिक युवक की किडनी हाई ब्लड प्रेशर के कारण खराब हुई थी। डॉ. शिवम प्रियदर्शी ने बताया इस सर्जरी में डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. गोविंद शर्मा, डॉ. सोमेंद्र बंसल के साथ एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. वर्षा कोठारी, डॉ. अनुपमा गुप्ता और डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने सहयोग किया। दूरबीन से निकाली किडनी डॉक्टरों ने बताया कि किडनी देने वाली मां का ऑपरेशन दूरबीन के जरिए किया गया। इस दौरान महिला के 5-6 सेंटीमीटर चीरा लगाकर किडनी निकाली गई। जबकि युवक का ऑपरेशन रोबोट के जरिए किया गया। युवक के 6-7 सेंटीमीटर का चीरा लगाकर उसके किडनी लगाई गई। इस पूरे प्रोसेस में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा। अब तक 800 से ज्यादा ट्रांसप्लांट एसएमएस सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा ने बताया कि एसएमएस में पिछले 10 साल में 800 से ज्यादा किडनी ट्रांसप्लांट कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि रोबोटिक तकनीक से सर्जरी का सबसे ज्यादा फायदा मरीज को होता है। जिसके चीरा बहुत छोटा लगता है और रिकवरी तेज होती है।
पन्ना-छतरपुर NH-39 पर ट्रक खराब होने से जाम:मंडला घाटी में सैकड़ों वाहन फंसे, दोपहर से आवागमन बाधित
पन्ना-छतरपुर नेशनल हाईवे-39 पर मंडला घाटी के पास 4 अक्टूबर को एक ट्रक खराब होने से भीषण जाम लग गया। सड़क के बीच में ट्रक खराब होने के कारण आवागमन बाधित हो गया। इसी दौरान एक और ट्रक भी संकरी जगह पर फंस गया, जिससे दोनों ओर से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। यह जाम दोपहर करीब 12:30 बजे से लगा हुआ है, जिसमें यात्री बसें, ट्रक, कार और अन्य मालवाहक वाहन फंसे हैं। यह 4 अक्टूबर को दूसरी बार है जब इस मार्ग पर जाम लगा है। सुबह भी एक ट्रक की बैटरी खराब होने के कारण कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हुआ था। छतरपुर से पन्ना आ रहे पन्ना निवासी नईम खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर बताया कि घाटी में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। घंटों फंसे रहने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्ष्यकार ने बताया कि ट्रक खराब होने के कारण जाम लगा है। सूचना मिलते ही मंडला और यातायात पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे-39 पर मोहन निवास से मंडला तक का पन्ना-छतरपुर मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हैं और कई स्थानों पर साइड शोल्डर भी टूटे हुए हैं। सड़क की कम चौड़ाई और खराब हालत के कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
आलीराजपुर पुलिस ने 51 गुम हुए मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 65,000 हजार रुपए है। शुक्रवार को इन मोबाइलों को उनके मालिकों को सत्यापन के बाद सौंप दिया गया है। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। एसपी रघुवंश सिंह ने मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों को लेकर साइबर सेल तलाश के निर्देश दिए थे। इसके बाद टीम ने ऑपरेशन हेलो नामक एक अभियान शुरू किया। पुलिस ने बताया कि इस अभियान के तहत पहले भी 821 से अधिक गुम मोबाइल फोन सफलतापूर्वक ट्रेस कर आवेदकों को लौटाए जा चुके हैं। आलीराजपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल गुम हो जाने की स्थिति में तुरंत निकटतम थाना या साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि त्वरित कार्रवाई कर डिवाइस को पुनः प्राप्त किया जा सके।
बोकारो पुलिस ने शनिवार को गांजा और ब्राउन शुगर तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कुल 11.940 किलोग्राम गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ और सामग्री बरामद की गई। एसपी हरविंदर सिंह ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिजुआ तालाब के पास दो युवक मोटरसाइकिल से गांजा और ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाकर बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने घेराबंदी कर दो युवकों को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 1.540 किलोग्राम गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और 850 रुपए नगद मिले। पुलिस ने अनिरुद्ध साव के घर छापा मारा पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी निवासी अनिरुद्ध साव उर्फ हित से गांजा खरीदते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अनिरुद्ध साव के घर छापा मारा। वहां से 10.400 किलोग्राम गांजा, एक वेन्यू कार, 7939 रुपए नगद, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और अन्य सामग्री जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनिरुद्ध साव (47), गीत फैज अकरम उर्फ बॉबी (25) और गतजुब आलम (23) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन सभी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुल बरामद सामग्री में 11.940 किलोग्राम गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक कार, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, 450 ग्राम कटा पॉलिथिन, 1.2 किलोग्राम प्लास्टिक रैपर और कुल 8789 रुपए नगद शामिल हैं।
बलरामपुर में महिला हत्याकांड का खुलासा:आरोपी शफीक गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग में की थी हत्या
बलरामपुर पुलिस ने 30 सितंबर को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में हुई एक महिला की हत्या का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के कुछ ही दिनों के भीतर आरोपी शफीक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया। यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला पुरैनिया तालाब की है। यहां के निवासी शहनवाज ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहल्ला निबकौनी निवासी शफीक पुत्र रशीद ने उनके घर में जबरन घुसकर उनकी पत्नी नजमी उर्फ नरगिस की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना पुरानी रंजिश और निजी कारणों से हुई थी। कोतवाली नगर थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शफीक को झारखंडी मंदिर बस स्टॉप मोड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में शफीक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतका से उसके पिछले 12 वर्षों से प्रेम संबंध थे। उनके बीच विवाद होने के कारण मृतका ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। इस बात से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि अप्रैल माह में उसने दोनों के निजी फोटो और वीडियो वायरल कर दिए थे, जिससे उनके रिश्तों में दरार आ गई थी।
रायसेन में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने भारत माता के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने और उसकी अवैध गतिविधियों की जांच की मांग की। मामला सिरोंज के असद खान जिलानी से जुड़ा है, जिसने फेसबुक पर भारत माता और नए सिक्के के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सिरोंज के नागरिक चक्रेश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर जारी किए गए सिक्के को लेकर एक पोस्ट डाली थी। जिलानी ने उस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि इस डायन की पूजा तमाम पिशाच करें। साथ ही भारत माता और सिक्के पर लिखे 'राष्ट्राय स्वाहा' पर भी टिप्पणी की थी। बता दें कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर देश में संघ के योगदान को दर्शाते हुए एक सिक्का जारी किया है। इस सिक्के के एक ओर अशोक स्तंभ और दूसरी ओर भारत माता का चित्र अंकित है। ज्ञापन में कहा गया है कि असद खान जिलानी की यह टिप्पणी राजद्रोह के समान है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस व्यक्ति पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और उसे जिलाबदर भी किया जा चुका है। उन्होंने जिलानी पर रासुका लगाने, उसकी अवैध गतिविधियों की जांच करने और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
बाड़मेर जिला कारागृह में एक कैदी डेंगू पॉजिटिव होने पर हेल्थ व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। विभाग ने तत्काल एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद की टीमें जेल पहुंची। वहां पर फॉगिंग अभियान चला रही है। ताकि संक्रमण के खतरे को टाला जा सकें। वहीं बुखार से पीड़ित एक कैदी को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हेल्थ विभाग गंदगी और पानी इकट्ठा नहीं रखने की अपील कर रहा है। दरअसल, बाड़मेर जिले में मौसम बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। डेंगू और मलेरिया के बढ़ते केश भी सामने आ रहे है। जिला कारागृह भी डेंगू के चपेट में आ गया है। शनिवार को जेल परिसर में बड़े स्तर पर फॉगिंग और एंट्री लार्वा एक्टिविटी शुरू की गई। जिले भर में संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखी जा रही है। डॉ. महिपालसिंह ने बताया- राज्य सरकार के निर्देशानुसार और मौसम बीमारियों को देखते हुए विभाग की ओर से जहां भी मच्छर या डेंगू और मलेरिया के पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। वहां पर फॉगिंग छिड़काव किया जा रहा है। हॉस्पिटल में डेंगू के तीन केस सामने आए। वहीं पूरे जिले में 67 केस डेंगू के है। जेल डिस्पेंसरी में हमारे डॉक्टर व स्टॉफ है उनके साथ छिड़काव किया गया है। जेल में एक डेंगू का पॉजिटिव केस आया था। बाकी कैदियों को बुखार या अन्य कोई समस्या नहीं है। लोगों से अपील लोगों से अपील है कि अपने आसपास गमला, कूलर में पानी का जमाव नहीं होने दें। वीक में एक बार साफ-सफाई करें। घर के आसपास नाली है वहां पर ऑयल या केरोसिन का छिड़काव करें। या विभाग को सूचित करें। इस दौरान डॉ. महिपाल सिंह के साथ जेल डिस्पेंसरी चिकित्सक डॉ. महेंद्र चौधरी, स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद की पूरी टीम मौजूद रही।
अयोध्या से अगवा किशोरी बरामद:आरोपी को बाल सुधारगृह भेजा गया, लड़की का होगा मेडिकल
जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 वर्षीय किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराए जाने के बाद आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है। पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत मामला इनायत नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव का किशोर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना के बाद परिजनों ने किशोरी की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। मुखबिर की सूचना पर हुई बरामदगी शिकायत दर्ज होने के बाद इनायत नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक किशोरी के साथ थाना क्षेत्र के किनौली मोड़ के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। मेडिकल और न्यायिक प्रक्रिया जारी थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी किशोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। वहीं, किशोरी का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नाबालिगों के मामलों में सतर्कता बरत रही पुलिस थाना इनायत नगर पुलिस ने बताया कि नाबालिगों से जुड़े मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। कानून के तहत पीड़िता की सुरक्षा और न्याय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द ही सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
फतेहाबाद जिले के भूना शहर में करीब 12 कनाल जमीन के लिए नगरपालिका प्रशासन और रोडवेज विभाग में ठन गई है। इस जमीन पर एक दिन पहले ही नगरपालिका अधिकारियों ने तारबंदी करवा कर कब्जा लेने का प्रयास किया। जिसे शनिवार को रोडवेज प्रशासन ने उखड़वा कर साइड में फेंक दिया। रोडवेज अधिकारियों का दावा है कि यह जमीन रोडवेज के नाम है, जिसका इंतकाल भी हो चुका है। नगरपालिका प्रशासन बेवजह इस पर जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, इस जमीन का विवाद पिछले 18 सालों से भी ज्यादा समय से चल रहा है। डीसी डॉ.विवेक भारती ने भी मामले में संज्ञान लेकर रोडवेज अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, रोडवेज के दावे के बाद नगरपालिका भूना के अधिकारी चुप्पी साध गए हैं। जानिए... क्या था पूरा मामला दरअसल, भूना शहर में बस स्टैंड के पास 11 कनाल 19 मरले जमीन है। इस जमीन पर लंबे समय से विवाद बना हुआ है। इस जमीन पर मई 2007 में भूना की तत्कालीन ग्राम पंचायत ने 22 दुकानें बनाने का दावा ठोका था। मगर परिवहन विभाग ने कोर्ट में इस दावे को चुनौती दी थी। तब पंचायत को पीछे हटना पड़ा था और मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अब शुक्रवार 3 अक्टूबर को नगरपालिका ने जमीन पर अधिकार जताते हुए कब्जा ले लिया। नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि पंकज पसरीजा ने दावा किया कि यह जमीन खसरा नंबर 923 के तहत राजस्व रिकॉर्ड में वर्षों से नगरपालिका के नाम पर दर्ज है। उन्होंने पुनः निशानदेही करवाने का भी दावा किया। जमीन रोडवेज के नाम-रोडवेज जीएम वहीं, रोडवेज के फतेहाबाद डिपो की महाप्रबंधक गायत्री ने दावा किया कि यह जमीन रोडवेज के नाम है, फर्द में भी रोडवेज के नाम है। नगरपालिका प्रशासन इस पर नाजायज कब्जा कर रहा है। मगर ऐसा नहीं करने दिया जाएगा। विवादित जमीन पर फिलहाल रोडवेज प्रशासन ने तारबंदी और पिलर हटाने के बाद अपनी बसें खड़ी करवा दी हैं। रोडवेज प्रशासन जमीन को कार्य के लिए उपयोग करने की बात कह रहा है।
कानपुर SSC स्टूडेंट ने किया सुसाइड:मोबाइल में मिले 193 मिस्ड कॉल्स; पर्ची पर शायरियां लिखी मिलीं
कानपुर के काकादेव में तीन महीने से एसएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने सुसाइड किया। काकादेव में छात्र के हॉस्टल से पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद किया। साथ ही शायरी लिखी एक पर्ची भी बरामद हुई। मृतक के मोबाइल में 193 मिस्ड कॉल पुलिस को मिली है। मूलरूप से कासगंज सिकंदरपुर, सिनौरी खास गांव निवासी ट्रक चालक राजेश कुमार ने बताया कि उनके चार बेटे अजय, विजय (20), संजय व रंजीत हैं। विजय तीन माह पहले एसएससी की पढ़ाई करने के लिए कानपुर आया था। वह अंबेडकर नगर के ब्लॉक निवासी जगदीश सोनकर के मकान के तीसरे फ्लोर पर पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता था। परिजनों ने बताया कि विजय की मां बताशा देवी का कुछ समय पूर्व पेट का ऑपरेशन हुआ था, वह 15 दिन पहले मां को देख का लौटा था। शुक्रवार को विजय ने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। देर शाम तक कमरा न खुलने पर साथी छात्रों ने डॉयल 112 पर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़ कमरे में घुसी तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस को कमरे से मृतक का मोबाइल व एक पर्ची मिली, जिसमें कुछ शायरियां लिखी हुई थीं। काकादेव इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के मोबाइल में करीब 193 मिस्ड कॉल मिली है। फोरेंसिक टीम ने मोबाइल व पर्ची जब्त कर ली है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। केस–2 मिलेट्री कैंप, कच्ची बस्ती निवासी राहुल ने बताया कि उसका छोटा भाई राज जायसवाल लोहे के कारखाने में काम करता था। दशहरे के दिन देर रात करीब 1:30 बजे वह मेला देख कर आया था, इसके बाद अगले दिन काम पर जाने से मना कर दिया। दिन भर घूमने–फिरने के बाद देर रात खाना खाकर सोने की बात कह कर चला गया, फिर कमरे में फंदे अंगौछे से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह चार बजे वाशरूम जाने के लिए उठे भाई ने शव फंदे से लटकता देख पुलिस को जानकारी दी। केस–3 सेन गांव निवासी छोटे लाल ने बताया कि उनके तीन बेटे अनिल, अर्जुन (30), अजीत है। अर्जुन मजदूरी करता था, 6 साल पहले उसकी अंजू से शादी हुई थी। अर्जुन शराब का लती था और आए दिन नशे में धुत होकर पत्नी से विवाद करता था। बताया कि कल शाम को अर्जुन शराब पीकर घर आया था, जिस पर अंजू से उसका झगड़ा हो गया था। इसके बाद देर रात अर्जुन ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। केस–4 वहीं चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां, चंदन नगर में तीन से चार दिन पुराना युवक हिमांशु कुशवाहा (30) का शव फंदे से लटका मिला। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पड़ोसियों ने बंद पड़े घर से दुर्गंध आने की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़ अंदर पहुंची तो युवक का शव लटका मिला। उन्होंने बताया कि युवक ने तीन से चार दिन पहले फांसी लगाई है, शव काफी सड़ चुका है।
डिंडौरी जिले के ग्राम पंचायत पलकी में आयोजित ग्राम सभा के दौरान पंचायत सचिव से मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना के विरोध में सचिव संघ ने तहसीलदार आरपी मार्को को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सचिव संघ अध्यक्ष राजेश मसराम ने बताया कि यह घटना 3 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे हुई। पंचायत सचिव नारायण प्रसाद बर्मन ग्राम सभा के लिए एजेंडा वाचन की तैयारी कर रहे थे, तभी दुर्गेश ठाकुर नामक युवक कार्यालय में घुस आया और एजेंडा दिखाने की मांग करने लगा। गला दबाने की कोशिश सचिव द्वारा नियमानुसार एजेंडा प्रस्तुत करने पर दुर्गेश ठाकुर भड़क गया। उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सचिव का कॉलर पकड़ा और मारपीट शुरू कर दी। सचिव नारायण बर्मन के अनुसार, दुर्गेश ठाकुर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गला दबाने की भी कोशिश की, जिससे पंचायत कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। सचिव संघ का आरोप है कि आरोपी दुर्गेश ठाकुर की गुंडागर्दी की प्रवृत्ति है और वह पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है। संघ ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को भी उसने सचिव के साथ गाली-गलौच की थी, जिससे ग्राम पंचायत कर्मचारी भयभीत हैं। सुरक्षित रूप से काम करने में असमर्थ इस घटना की सूचना तत्काल शाहपुर पुलिस थाने में दी गई और प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सचिव संघ का आरोप है कि पुलिस की ढिलाई के कारण आरोपी का हौसला बढ़ा है। सचिवों ने कहा कि वे अब अपने शासकीय कार्यों को स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से करने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। संघ करेंगे हड़ताल संघ ने जिला प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सामूहिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। सचिव संघ ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे जनपद पंचायत डिंडौरी में सचिव वर्ग सामूहिक रूप से काम बंद आंदोलन शुरू करेगा।
नर्मदापुरम के माखननगर रोड स्थित एक निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग में गिरने से आई चोटों से मजदूर की मौत मामले में एफआईआर दर्ज हुई। देहात थाना पुलिस ने अस्पताल की बिल्डिंग काम कर रहे ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही और सुरक्षा के इंतजाम नहीं बरतने के चलते केस दर्ज किया। घटना दो महीने पुरानी है। मर्ग की जांच के बाद पुलिस ने ठेकेदार अयाज अली निवासी बड़ी बजरिया नर्मदापुरम के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक माखननगर रोड पर हाइवे किनारे डॉक्टर आरके श्रीवास्तव की बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है। 29 जुलाई की शाम 4 बजे निर्माणाधीन बिल्डिंग में जुड़ाई के दौरान 4 फिट ऊंची निर्माणाधीन दीवार से मजदूर गिर गया। उसे सिर में चोट आई थी। जिसे जयश्री अस्पताल नर्मदापुरम में ले जाया गया था। भोपाल रेफर करने बाद 3 अगस्त की सुबह सुबह 7.53 बजे मृत्यू हो गई है, जिसका मर्ग भोपाल में कायम हुआ। मर्ग जांच दौरान मृतक के परिजन पिता हरि कहार, मां सुशीला कहार, पत्नी फूलवती कहार, भाई सुखराम कहार, ठेकेदार अयाज अली, साक्षी बब्लू भारती, संजू सिंह राजपूत, नव निर्मित बिल्डिंग के मालिक आरके श्रीवास्तव के बयान लिए। देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया जांच में मौका स्थल के निरीक्षण में नव निर्मित बिल्डिंग में कार्य कर रहे श्रमिक मिस्त्री गुड्डू कहार को सुरक्षा संसाधन व उपकरण की व्यवस्था मौके नहीं दी गई थी। ठेकेदार अयाज अली निवासी नर्मदापुरम द्वारा बिना सुरक्षा उपकरणों के ही काम कराया जा रहा था। जिसके चलते ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया।
फतेहाबाद जिले के टोहाना के बलियाला हेड पर 25 वर्षीय विवाहिता शारदा ने नहर में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है और महिला के परिजनों को सूचित किया गया है। महिला का 11 महीने का एक बेटा है। नहर में कूदने के कारणों का नहीं खुलासा जानकारी के अनुसार महिला के पति ने बताया कि शारदा घर से कचरा फेंकने की बात कहकर निकली थी। कुछ देर बाद उसने किसी दूसरे नंबर से फोन कर नहर में छलांग लगाने की जानकारी दी। इसके बाद परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। महिला ने दोपहर करीब दो बजे नहर में छलांग लगाई थी। छलांग लगाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। नहर किनारे से एक चप्पल बरामद शारदा नरवाना के गांव सूद कैन की रहने वाली थी और उसका विवाह जींद जिले के गांव कालवन के गोविंदा से हुआ था। नहर किनारे उसके पांव की एक चप्पल भी बरामद हुई है। राहगीर ने बताया कि महिला ने उससे अपने परिजनों को फोन करने के लिए मोबाइल मांगा था। फोन करने के कुछ देर बाद वह नहर में कूद गई। राहगीर बचाने के लिए पीछे कूदा राहगीर ने उसे बचाने की कोशिश में नहर में छलांग भी लगाई, लेकिन महिला ने उसे जकड़ लिया, जिसके बाद राहगीर को बाहर आना पड़ा। डायल 112 टीम के धर्मवीर सिंह ने जानकारी दी कि विवाहिता गांव कालवन की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि नहर में जाल लगवा दिए गए हैं और घटना की सूचना थाना शहर प्रभारी को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिवानी स्थित चौ. बंसीलाल हवाई पट्टी पर शनिवार को सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। राज्यपाल माथुर बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय अस्थल बोहर रोहतक में आयोजित संजीवनी संगम-2025 पूर्व छात्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट से चार्टर्ड फ्लाइट से भिवानी पहुंचे। इस दौरान शनिवार सुबह भिवानी एयर स्ट्रिप पर उनके आगमन पर स्थानीय जोगी वाला शिव मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज ने उनका अभिनंदन किया। महंत वेदनाथ महाराज ने राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर का फूलों के गुलदस्ते, मालाएं पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया। उनके साथ राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा भी मौजूद थे, जिनका भी अभिनंदन किया गया। महंत वेदनाथ बोले- गर्व का क्षणमहंत वेदनाथ महाराज ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि अस्थल बोहर जाने के दौरान छोटी काशी भिवानी में राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर जैसे दूरदर्शी नेता का अभिनंदन हो रहा है। उनका नेतृत्व और अनुभव देश और समाज के लिए प्रेरणादायक है। महंत वेदनाथ महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम सन 1957 से संचालित श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज से दीक्षित पूर्व छात्रों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान हरियाणवी वेशभूषा पहनी सैनिक हाई स्कूल विद्या नगर की छात्राओं ने राज्यपाल को तिलक लगाकर उनका स्वागत-सत्कार किया। इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर प्रदीप नाथ, विनोद मिर्ग, भानू यादव, डा. विनोद अंचल, डा. आरबी गोयल, डा. राजेश शर्मा, प्रेम धमीजा, एडवोकेट कमल आचार्य, एडवोकेट मंदीप गोदारा, राजेंद्र कोच, मयूर जांगड़ा, अमन टुटेजा, हरीश भुटानी, राजकुमार जावा आदि शामिल थे। राज्यपाल माथुर इसके बाद रोहतक के लिए प्रस्थान कर गए।
भारत की महानता उसकी विविधता में है और इस विविधता को बनाए रखने के लिए धर्म-स्वातंत्र्य की रक्षा जरूरी है। यह बात शनिवार को मेरठ महानगर के मदर स्थित बालाजी मंदिर में मीडिया को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय की पत्र निर्माता खादा के श्री श्री 108 श्री महेन्द्र दास जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी आस्था में जीने का अधिकार है, लेकिन छल, बल और प्रलोभन से होने वाला धर्मांतरण इस स्वतंत्रता का हनन है।उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है— जब-जब लालच और दबाव से धर्म परिवर्तन हुआ है, तब-तब समाज में विभाजन और संघर्ष पैदा हुए हैं। आज भी विदेशी धन और मिशनरियों द्वारा चलाए जा रहे धर्मांतरण अभियान हमारे गांवों, जंगलों और निर्धन बस्तियों को निशाना बना रहे हैं। धर्म-स्वातंत्र्य कानून आस्था की सुरक्षा के लिए महेन्द्र दास महाराज ने कहा कि देश के कई राज्यों ने धर्म-स्वातंत्र्य कानून बनाए हैं ताकि छल-बल से होने वाले धर्मांतरण को रोका जा सके। इनमें हिमाचल प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2019, मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 और उत्तराखंड का अधिनियम प्रमुख हैं।उन्होंने कहा— “ये कानून किसी की आस्था छीनने के लिए नहीं बल्कि हर आस्था को सुरक्षित रखने के लिए हैं।” उन्होंने बताया कि यूपी में विवाह से धर्म परिवर्तन पर 20 साल तक की सजा का प्रावधान है, जिससे जबरन धर्मांतरण पर रोक लग सके। अनुच्छेद 25 देता है धर्म-स्वातंत्र्य की परिभाषा महेन्द्र दास महाराज ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि अनुच्छेद 25 के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करने की स्वतंत्रता है, लेकिन यह स्वतंत्रता जन-व्यवस्था, नैतिकता और स्वास्थ्य के अधीन है।उन्होंने कहा, “आप अपनी आस्था रख सकते हैं, उसका प्रचार कर सकते हैं, लेकिन किसी को दबाव, छल या लालच से धर्म अपनाने को मजबूर नहीं कर सकते।”उनका कहना था कि धर्म-स्वातंत्र्य का अर्थ केवल धर्म बदलने की आज़ादी नहीं है, बल्कि अपने धर्म में सुरक्षित रहने का अधिकार भी है। जिसकी धार्मिक आस्था को बदलने का प्रयास किया जा रहा है, उसकी सुरक्षा करना प्रशासन का कर्तव्य है। महाराज ने कहा कि राज्यों को अपनी सामाजिक परिस्थितियों के अनुसार धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा के लिए विश्व समुदाय और न्यायालयों को इस दिशा में सहयोगी भूमिका निभानी चाहिए, न कि हस्तक्षेपकारी।इस अवसर पर स्वामी प्रद्युम्न जी महाराज और जूना अखाड़ा के नांगा तरुण गिरी जी महाराज भी उपस्थित रहे।
भोपाल के लोहाबाजार कोतवाली में शनिवार की सुबह एक युवक को चाकू मारकर दो नकाबपोश बदमाशों ने दो तोला वजनी सोने की चेन और लॉकेट सहित मोबाइल फोन छीन लिया। घटना के समय फरियादी विसर्जन घाट से झांकियां देखकर लौट रहा था। कोतवाली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक, स्वधेश चौहान (38) पुत्र शांतारामा चौहान बरखेड़ी कला रातीबढ़ में रहता है। वे एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। छोटे तालाब में विर्सजन देखने के आया था। यहां से वे कोतवाली इलाके में पहुंचा, लोहा बाजार में एक सुनसान इलाके में टॉयलेट के लिए रुका, तभी दो युवक, जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे, आए और चाकू से वार कर दिए। जिससे वे घबरा गया, तब आरोपियों ने गले में पहनी फरियादी की सोने की चेन, उसमें लगा सोने का लॉकेट और मोबाइल फोन को झपट लिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी घटना की सूचना युवक को लहूलुहान देखने के बाद राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
उदयपुर जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर शनिवार को लगातार दूसरे दिन सड़क हादसा हुआ। गोगुंदा कस्बे के शिवम हॉस्पिटल के पास टोल की ओर से आ रही विदेशी पर्यटकों की एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 3 विदेशी पर्यटकों समेत कुल 6 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बाइक को 10 मीटर तक घसीटते हुए चाय की थड़ी में घुस गई। हादसे में बाइक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल है। हादसे में इनोवा कार में सवार तीनों विदेशी नागरिकों और ड्राइवर को भी चोटें आईं। निजी हॉस्पिटल की एंबुलेंस से घायल युवक और युवती को गोगुंदा अस्पताल लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने के चलते एमबी अस्पताल रेफर कर दिया। वही तीनों विदेशी पर्यटकों को भी निजी वाहन द्वारा हॉस्पिटल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये हादसा यू-टर्न पर राँग साइड से आई एक कार को बचाने के प्रयास में हुआ। इसी दौरान इनोवा अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई और चाय की थड़ी में घुस गई। गनीमत रही कि कार ढाबे के एक कोने में जा घुसी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए विदेशी पर्यटक माउंट आबू घूमने के बाद उदयपुर की ओर जा रहे थे और बाइक सवार युवक-युवती पास के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए सर्विस रोड की ओर मुड़ रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर गोगुंदा पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्थिति रही। गोगुंदा अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि युवक और युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। इनपुट : गोपाल लोढ़ा, गोगुंदा।
देशभर में 51 हजार अभिमंत्रित अयोध्या राम मंदिर स्वरूप वितरित किए जाएंगे। राजस्थान का रवि फाउंडेशन इस मंदिर को देशभर में पहुंचाएगा। इस पहल का उद्देश्य सर्वसमाज में राम राज्य की परिकल्पना को साकार करना है। अभियान के पहले चरण में दशहरे से दिवाली तक 5100 मंदिर लोगों तक पहुंचाए जाएंगे। मंदिर प्राप्त करने के लिए व्यक्तियों को सामाजिक जिम्मेदारियों और 'रामकाज' के पांच संकल्प लेने होंगे। इसके लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, जो क्यूआर कोड के माध्यम से एक फॉर्म भरकर किया जा सकेगा। फाउंडेशन इस वितरण अभियान को एक महाउत्सव के रूप में आयोजित करेगा। 'रामकाज' करने वाली संस्थाओं और राम भक्तों का भी पंजीकरण होगा फाउंडेशन के अध्यक्ष पुलकित भारद्वाज ने बताया- इस महा उत्सव के लिए सामाजिक सरोकारों से जुड़े 'रामकाज' करने वाली संस्थाओं और राम भक्तों का भी पंजीकरण किया जाएगा, ताकि मंदिर स्वरूपों का वितरण सुचारु रूप से हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर स्वरूपों के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। मंदिर प्राप्त करने के लिए व्यक्तियों को निम्नलिखित पांच संकल्प लेने होंगे गौ सेवा करना; महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखना; अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखना; समाज को शिक्षा के लिए जागरूक करना; और किसी भी प्रकार का नशा न करना तथा दूसरों को भी इससे प्रेरित करना। गोशालाओं में गायों के अंतिम संस्कार के लिए इलेक्ट्रिक शवदाह मशीनें स्थापित होगी अध्यक्ष भारद्वाज और उपाध्यक्ष कैलाश खंडेलवाल ने बताया- मंदिर स्वरूप वितरण के बाद फाउंडेशन एक और महत्वपूर्ण पहल करेगा। फाउंडेशन भामाशाहों और आम लोगों के सहयोग से गोशालाओं में गायों के अंतिम संस्कार के लिए इलेक्ट्रिक शवदाह मशीनें स्थापित करेगा। वर्तमान में अधिकांश गोशालाओं में मृत गायों को जमीन में दफना दिया जाता है। फाउंडेशन का लक्ष्य गायों का विधिवत अंतिम संस्कार सुनिश्चित करना है। जहां मशीन दान की जाएगी, वहां एक पंडित भी नियुक्त किया जाएगा जो शास्त्रों के अनुसार गायों का अंतिम संस्कार पूर्ण विधि-विधान से कराएगा।
गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी देवरानी के मोबाइल में पति का फोटो देखने के बाद जहर खा लिया। मंगल सिंह की पत्नी 35 वर्षीय शशिकला देवी की पलामू में इलाज के दौरान शुक्रवार रात मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, शशिकला ने अपनी देवरानी जयंती देवी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ (सल्फास) खा लिया था। गंभीर हालत में उसे पहले गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) रेफर कर दिया गया। एमएमसीएच पहुंचने के कुछ देर बाद शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। पति का फोटो देवरानी के मोबाइल में देख जेठानी हो गई थी नाराज घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ शुरू की। शनिवार दोपहर को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतका के पति ने बताया कि उसकी फोटो भाई की पत्नी के मोबाइल फोन में था, जिसे देखकर शशिकला नाराज हो गई थी। इसी फोटो को लेकर दोनों जेठानी-देवरानी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उसने जहर खा लिया। शशिकला की शादी चार साल पहले हुई थी और उसका एक बच्चा है। उसका मायका गढ़वा के नगर ऊंटरी के सीमलिया में है।
धरमपुरी जा रही स्कूल बस में लगी आग:डीजल लीक होने से हुआ हादसा, बस में सवार बच्चों को समय रहते निकाला
सांवेर थाना क्षेत्र के पंच डेरिया गांव से धरमपुरी जा रही स्कूल बस में शनिवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लगते है ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को कॉलोनी के एक खाली मैदान में जा कर रोका और बच्चों को बस से बाहर निकाला। जिसके बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन बस जलकर राख हो गई। बस सर्व विकास पब्लिक स्कूल धरमपुरी की थी। जो पंच डेरिया गांव से धरमपुरी की ओर जा रही थी। तभी बस में डीजल लीक होने के कारण अचानक उसमें आग लग गई। बच्चों को बाहर निकाला, आग बुझाई स्कूल बस में आग लगते ही ड्राइवर और आसपास की लोगों ने बस में सवार करीब दस से ज्यादा बच्चों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि पास में ही निर्माणाधिन कॉलोनी के वहां मौजूद लोगों ने ट्यूबवेल के पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची पर उसके पहले ही आग बुझा दी गई थी। हालांकि तब तक बस जलकर राख हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़ इधर, बस में आग लगने की घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोग घटना का वीडियो बनाने लगे। मामले में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि घटना रिंगनोदिया चौराहा की है। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। बस का डीजल लीकेज होने के कारण आग लगने की बात सामने आई है। इस मामले में जांच की जा रही है। घटना में बस पूरी तरह जल गई है।
विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कस्बा कुम्हेर में बड़ी कार्रवाई की गई। शनिवार को छापर मोहल्ला और पंजाबी मोहल्ला में डली हुई अवैध विद्युत केबलों को काटकर उतारा गया। इसी के साथ कुम्हेर कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर 9 लोगों के यहां अवैध कनेक्शन पाए गए। इन पर लगभग डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई अधीक्षण अभियंता बीएल बर्मा के नेतृत्व में की गई। उनके साथ कुम्हेर सहायक अभियंता बृजभूषण शर्मा, कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिमूर्ति, सूर्य प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ तकनीकी पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार, खेमचंद, अरविंदर, राजेंद्र सिंह सैनी सहित अन्य अधिकारी और एफआरटी कार्मिक मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
करनाल जिले के बड़ौता के पास शनिवार को पश्चिमी यमुना नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न हालत में मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल-112 की टीम और मधुबन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, क्योंकि शरीर पर कोई कपड़ा या पहचान का दस्तावेज नहीं था। घटना स्थल पर मौजूद गोताखोर सुभाष ने बताया कि शव ज्यादा पुराना नहीं लगता और मृतक की उम्र करीब 35 से 40 साल अनुमानित की जा रही है। गोताखोर ने किया शव सुरक्षित करने का काम शव को गोताखोर सुभाष ने नहर में तैरते हुए देखा और तुरंत डायल-112 को सूचना दी। इसके बाद सुभाष ने नहर में छलांग लगाकर शव को किनारे पर लाकर बांध दिया, ताकि शव नहर के बहाव में आगे न चला जाए। उन्होंने बताया कि मृतक संभवतः नहाते समय नहर में गिरा हो सकता है या किसी अन्य हादसे का शिकार हुआ हो, लेकिन असली कारण का पता पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। पुलिस ने शवगृह भिजवाई डेडबॉडी मौके पर पहुंचे डायल-112 के इंचार्ज चंद्रभान ने बताया कि यह मामला मधुबन थाना क्षेत्र का है और पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शवगृह करनाल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह तय करना मुश्किल है कि मौत हादसे की है या किसी और वजह से हुई है। पोस्टमॉर्टम से होगा मौत का खुलासा शव की पहचान न होने पर पुलिस 72 घंटे तक प्रयास करेगी, उसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर दाह संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि शव की उम्र, हालत और मौके पर मिले सुरागों के आधार पर आगे की जांच जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को शव की पहचान में मदद हो सके तो तुरंत थाने या डायल-112 को सूचना दें।
हरदा जिले के ग्राम झाड़बीड़ा में शनिवार को ग्रामीणों ने झाड़बीड़ा से रहटगांव तक 7 किलोमीटर मार्ग के जर्जर होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कर रहे एक ठेकेदार के डंपरों के आवागमन से यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। टिमरनी एसडीएम संजीव कुमार नागू ने मौके पर पहुंचकर सात दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, झाड़बीड़ा से रहटगांव तहसील मुख्यालय तक जाने वाला यह मार्ग पूरी तरह टूट चुका है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ होने के कारण किसानों को अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मंडी जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के गड्ढों में फंसने और स्कूल जाने वाले बच्चों के भी सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत इस मार्ग के रखरखाव का टेंडर होने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं हो रहा था। झाड़बीड़ा से जिनवानी तक 3 किलोमीटर मार्ग का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार के डंपरों द्वारा सामग्री ले जाने से झाड़बीड़ा से रहटगांव मार्ग पूरी तरह से खराब हो गया। धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम नागू ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क की मरम्मत के संबंध में चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगले सात दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों द्वारा उठाई गई दो अन्य समस्याओं की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों ने इस दौरान कुछ अन्य मांगें भी रखीं। इनमें झाड़बीड़ा से रहटगांव को जोड़ने वाली 7 किलोमीटर सड़क को नई, चौड़ी और पक्की सड़क में बदलने, झाड़बीड़ा से पड़वा मार्ग का सीमांकन और अर्थ वर्क कराने, झाड़बीड़ा ग्राम से मुक्ति धाम तक सड़क बनाने और निर्माणाधीन झाड़बीड़ा से जिनवानी मार्ग की गुणवत्ता की जांच तथा गांव में चौक-चौराहों का व्यवस्थित निर्माण शामिल है। देखिए तस्वीरें...
सागर के देवरी में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान युवकों ने जमकर हंगामा किया। रिटायर्ड आर्मीमैन समेत समिति सदस्यों के साथ गालीगलौज करते हुए पत्थर फेंके गए। पत्थर मां दुर्गा प्रतिमा के शेर को जाकर लगा। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीचबचाव कर मामला शांत कराया। मामले में शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। विवाद के दौरान का वीडियो सामने आया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी हेमंत चौरसिया निवासी कुसुम विहार कालोनी ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि मैं भारतीय सेना के सैनिक पद से रिटायर्ड हूं। गुरुवार को देवरी में दुर्गा विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। रात करीब 10.30 बजे मैं अपने समिति के लोगों के साथ मां दुर्गा प्रतिमा का चल समारोह निकाल रहा था। जैसे ही मैं और मेरे समिति के सदस्य दुर्गा प्रतिमा के साथ नगर पालिका चौराहे पर पहुंचे। तभी वहां पर शराब के नशे मे गोलू लोधी, गोपाल राजपूत, अंशुल मेहरा और अखलेश यादव आए। गाली देने से रोका तो पत्थर मारने लगेआरोप है कि उन्होंने बगैर किसी बात के मुझे और समिति के सदस्यों के साथ गालीगलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना किया तो उन्होंने सड़क किनारे डले पत्थर उठाकर मारना शुरू कर दिया। हम लोगों ने पत्थर से बचने का प्रयास किया। तभी एक पत्थर मां दुर्गा प्रतिमा के शेर के मुंह पर लगा। विवाद होते देख मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
सिंचाई विभाग के गणेता सागर बांध की मोरी (पानी निकासी का स्थान) अज्ञात लोगों ने तोड़ दी। पता लगने पर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। बाद में अतिरिक्त कलेक्टर राम रतन सोकरिया को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण भरतराज चौधरी, प्रहलाद जाट, सूरजमल जाट, शंकर लाल जाट, प्रधान जाट, पोखर आदि ने बताया कि टोंक तहसील इलाके की गणेता ग्राम पंचायत में काफी बरसों पुराना गणेता सागर बांध बना हुआ है। यह बांध पूरा भरने के बाद गणेता, गणेती, गणेशगंज, गाणोली व जैकमाबाद गांवों की 2 हजार बीघा जमीन सिंचित होती है। इस बांध की मोरी को बीते दिनों अज्ञात लोगों तोड़ दी, जिससे बांध का काफी पानी व्यर्थ बह गया। इससे अब मवेशियों के पीने के पानी के अलावा इन गांवों के किसानों की हजारों बीघा जमीन को सिंचाई का पानी मिलना मुश्किल हो गया है। मोरी तोड़ने वालो पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज दोपहर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। उसके बाद ADM राम रतन सोकरिया को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
अंबाला के थाना महेशनगर क्षेत्र में हुई स्नैचिंग की वारदात में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर को ब्रह्मकुमारी चौक के पास अर्जुन नगर निवासी दिनेश की पत्नी से अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने सोने की चेन छीन ली थी। पीड़ित की शिकायत पर थाना महेशनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीआईए-2 को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी। सीआईए-2 के निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने जांच-पड़ताल के बाद आरोपी आकाशदीप सिंह और लखबीर सिंह, निवासी अंबेडकर नगर मॉडल टाऊन, लुधियाना (पंजाब) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक और चोरी की सोने की चेन भी बरामद हुई है। 2 अक्टूबर को हुई थी घटना पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता दिनेश ने बताया कि वारदात के समय उसकी पत्नी ब्रह्मकुमारी चौक के पास से गुजर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात आरोपियों ने अचानक उस पर हमला कर सोने की चेन छीन ली। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से वारदात की अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है, ताकि किसी और संभावित वारदात को रोका जा सके।
कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके का डांस वीडियो:देवी विसर्जन समारोह में महिलाओं के साथ भजनों पर झूमी
मंडला जिले के ग्वारी गांव से कैबिनेट मंत्री और पीएचई विभाग की प्रभारी मंत्री संपतिया उईके का डांस वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यह वीडियो देवी विसर्जन के दौरान निकाले गए चल समारोह का बताया जा रहा है। चल समारोह के दौरान डीजे पर देवी गीत बज रहे थे। इसी बीच मंत्री संपतिया उईके महिलाओं के साथ नृत्य करने लगीं। देवी भक्ति गीतों की धुन पर मंत्री के नृत्य को देखकर आसपास मौजूद महिलाएं और कार्यकर्ता भी उत्साह से शामिल हो गए। मंत्री संपतिया उईके धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। इस देवी विसर्जन कार्यक्रम में उनका डीजे की धुन पर नृत्य करना चर्चा का विषय बन गया।
फर्रुखाबाद की लाइब्रेरी में भीषण विस्फोट, 2 की मौत:छत उड़ गई, बाइकें 50 मीटर दूर गिरी; 5 छात्र गंभीर
यूपी के फर्रुखाबाद की एक लाइब्रेरी में शनिवार को विस्फोट हो गया। इसमें 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि 5 छात्र घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। विस्फोट इतना भयानक था कि 1 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी। ब्लास्ट में लाइब्रेरी के दरवाजे और बेंच टूट गए। बाहर की स्लैब और पक्की दीवारें 50 मीटर दूर जा गिरीं। बाहर लगी लोहे की जाली 150 मीटर दूर पानी के गड्ढे में जा गिरी। कुछ छात्रों के शरीर के मांस के लोथड़े दूर जाकर गिरे। मौके पर बारूद जैसी गंध आ रही है। 50 मीटर दूर गिरीं बाइक-स्कूटीलाइब्रेरी में छात्रों की खड़ी बाइक, स्कूटी और साइकिलें करीब 50 मीटर दूर तक जा गिरीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां, फतेहगढ़ और कादरी गेट थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों का हाल जानने के लिए डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और एसपी आरती सिंह लोहिया अस्पताल पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल भी मौके पर पहुंचे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल लाए गए 7 घायलों में से 2 युवक को मृत घोषित कर दिया गया। उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सीएमओ के अनुसार, एक गंभीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा दो बच्चों को भी बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। घटना की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मामला सातनपुर मंडी के पास स्थित द सन क्लासेस लाइब्रेरी का है। वहीं, सीएचसी कमालगंज के डॉ विकास पटेल ने बताया कि विस्फोट में 5 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें 3 का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। 2 को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में निखिल (10) पुत्र नीलू यादव, निवासी गुंजन बिहार, अभय (10) पुत्र सुदीप श्रीवास्तव, निवासी निनोआ, अंशिका गुप्ता (11) पुत्री पंकज गुप्ता, कक्षा- 6, निवासी सेंट्रल जेल रोड, पीयूष (11) पुत्र नीलू यादव, निवासी गुंजन बिहार, रिदम (10) पुत्र विवेक, निवासी सातनपुर घायल हुए हैं। इनमें से अभय और रिदम को रेफर किया गया है। देखिए ब्लास्ट की 4 फोटो खबर अपडेट हो रही है...