गोरखपुर के डिसेंट हॉस्पिटल में हुए हेल्थ इंश्योरेंस घोटाले की परतें लगातार खुलती ही जा रही हैं। पुलिस की जांच में अब 4 और नर्सिंग होम की संलिप्तता सामने आई है। हॉस्पिटल के मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद जब उसका कंप्यूटर खंगाला गया तो उसमें से कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले। इन दस्तावेजों में चार नर्सिंग होम से जुड़े मेल शामिल हैं, जिनके जरिए इंश्योरेंस क्लेम के लिए फर्जी कागजात भेजे गए थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने कंप्यूटर से डाटा डिलीट करके सबूत मिटाने की कोशिश की थी। हालांकि, पुलिस की तकनीकी टीम ने कई फाइलें रिकवर कर ली हैं और बाकी का काम जारी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इन नर्सिंग होमों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शहर के कई बड़े डॉक्टरों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ हो सकती है। पुलिस को उनके खिलाफ भी साक्ष्य मिले हैं। कंपनी की शिकायत से हुआ पर्दाफाशइस पूरे मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब बजाज आलियांस फाइनेंस कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कंपनी ने बताया कि दिल्ली निवासी सत्यदीप के नाम पर 1.80 लाख रुपये का फर्जी हेल्थ इंश्योरेंस भुगतान हुआ है। जबकि जांच में यह पाया गया कि सत्यदीप कभी अस्पताल आए ही नहीं थे। खुद सत्यदीप ने भी इस बात की पुष्टि की। फर्जीवाड़े का मामला सामने आने पर पुलिस ने पहले ही डिसेंट हॉस्पिटल के संचालक शमशुल और उसके पार्टनर प्रवीण उर्फ विकास त्रिपाठी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ में पता चला कि इन दोनों ने गोरखपुर और बस्ती स्थित डिसेंट हॉस्पिटल में 15 फर्जी मरीजों के नाम पर 1.20 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम कराया था। पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी तो इस घोटाले में कथित डॉक्टर गगहा निवासी अफजल और हॉस्पिटल मैनेजर का नाम भी सामने आया। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो यह खुलासा हुआ कि जिस एपेक्स नामक अस्पताल में मरीजों का फॉलोअप दिखाया गया था, वह वास्तव में अस्तित्व में ही नहीं है। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा- इस मामले में और भी कई अस्पतालों के शामिल होने की आशंका है। कंप्यूटर से मिले सबूत बेहद मजबूत हैं। इन्हीं के आधार पर अन्य नर्सिंग होम पर भी जल्द शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।
पाली में पेड़ काटने पर मामला पहुंचा थाने:नगर पालिका ने पाबंद किया उसके बाद भी काट दिए पेड़
पाली में सड़क किनारे खड़े दो नीम के पेड़ों को काट कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। ऐसे में नगर पालिका की ओर से दो जनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस पूरे प्रकरण में खास बात यह है कि शिकायत के बाद नगर पालिका ने आरोपी को पेड़ नहीं काटने के लिए पाबंद किया था। लेकिन उसके बाद भी दो पेड़ काट कर पर्यावरण संरक्षण को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया। मारवाड़ जंक्शन नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि आदर्श नगर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र मोहनलाल राव ने एक शिकायत लिखित में की। जिसमें बताया कि उनके घर के पास भवन निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य में अड़चन आने की बात को लेकर सड़क किनारे खड़े दो नीम के पेड़ों को काटा जा रहा है। इस पर मौके पर टीम भेजकर संबंधित व्यक्ति को पेड़ नहीं काटने के लिए पाबंद किया। लेकिन उसे बाद भी उन्होंने जेसीबी की सहायता से दो पेड़ काट लिए। इस पर नगरपालिका की ओर से पूनमराम और जेसीबी मशीन के ड्राइवर के खिलाफ राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व बिना अनुमति पेड़ काटने की रिपोर्ट मारवाड़ जंक्शन थाने में दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नाथद्वारा नगर पालिका प्रशासन ने बस स्टैण्ड स्थित भाटिया टावर पर शनिवार शाम कार्रवाई करते हुए भवन में संचालित व्यवसायिक निर्माण को सीज कर दिया। नगर पालिका टीम ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का सामान बाहर निकाला और दुकानों, ऑफिस व म्यूजियम पर सीज नोटिस चस्पा कर दिया। पालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल ने बताया कि भाटिया टावर के मालिक द्वारा आवासीय अनुमति पर व्यवसायिक निर्माण किया गया था। इसे लेकर पहले भी नोटिस जारी किया था, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर सीज की कार्रवाई की गई। नगर पालिका द्वारा भाग्योदय कन्स्ट्रक्शन प्रा. लि., भाटिया टावर के नाम से 11 सितम्बर को अवैध निर्माण को सीज करने को लेकर लेटर जारी किया गया था। इसका जवाब नहीं मिला और व्यवसायिक गतिविधियों जारी रही। इसके बाद नगर पालिका ने नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत भाटिया टावर में बने व्यवसायिक निर्माण को 13 सितम्बर को सीज करने का आदेश जारी किया गया। शनिवार शाम को सहायक अभियंता संकल्प सिंघल के नेतृत्व में नगर पालिका का दस्ता मौके पर पहुंचा ओर टावर के ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर को सीज करते हुए नोटिस चिपकाए।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कंवर चौकी प्रभारी एएसआई लता तिवारी का बेटा सड़क हादसे में घायल हो गया है। घटना शनिवार (13 सितंबर) रात करीब 8 बजे शहर के गंजपारा की है। एएसआई का बेटा वैभव तिवारी (16) अपने स्कूटी से घर श्रीराम कॉलोनी देवारभाट लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पार कर रहे मजदूर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। मजदूर को मारी टक्कर बालोद पुलिस के मुताबिक, वैभव महावीर विद्यालय का 10वीं कक्षा का छात्र है। शनिवार शाम वह ट्यूशन पढ़ाई करने बालोद आया हुआ था। इसी दौरान गंजपारा में मजदूरी कर घर लौट रहे शिकारीपारा निवासी धरम दास यादव (35 साल) को टक्कर मार दी। घटना के बाद दोनों सड़क पर ही पड़े रहे। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें किनारे किया और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे में वैभव के जबड़े में चोटें आई हैं। वहीं मजदूर धरम दास के सीने, कमर और सिर में गंभीर चोटें लगी हैं।
सिकंदराबाद में शनिवार की देर रात एक दुखद घटना सामने आई। कांवरा मोड पर भैंस बुग्गी से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमित पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम भराना के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब सुमित अपने पिता के लिए खाना लेकर दिक्षित हॉस्पिटल जा रहा था। कांवरा मोड पर सामने से आ रही भैंस बुग्गी से टक्कर हो गई। घायल सुमित को तुरंत नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। कोतवाली प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भैंस बुग्गी चालक के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ के दौरान हवा में नहीं उठ पाई और रनवे के आखिरी छोर से पहले ही पायलट ने विमान रोककर सभी 151 यात्रियों की जान बचाई। विमान में सपा सांसद डिंपल यादव समेत पार्टी के कई पदाधिकारी सवार थे। तेज रफ्तार में दौड़ रहा था विमान, अचानक रुका इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट 6-ई-2111 रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। टेकऑफ से कुछ ही सेकेंड पहले विमान ऊपर नहीं उठा। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगाए और विमान को रनवे के अंत से पहले रोकने में सफलता पाई। डिंपल यादव समेत यात्री सहमे इस घटना से विमान में सवार मैनपुरी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समेत सभी यात्री सहम गए। विमान रुकने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें बाद में दूसरी फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया गया। DGCA ने मांगी रिपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने घटना की प्राथमिक रिपोर्ट मांगी है। इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि तकनीकी कारण से विमान को टेकऑफ रोकना पड़ा और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सम्भल में नाई की दुकान पर विवाद:बहस के बाद दो युवकों पर चाकू से हमला, मुरादाबाद रेफर
उत्तर प्रदेश के सम्भल में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देहली दरवाजे में एक नाई की दुकान पर हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार की देर रात दुकान पर बैठे युवकों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि शबलू, शावेज और शहाबुद्दीन के बेटे ने बिलाल और शहजाद पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों घायल युवकों के सिर, पैर और पेट पर गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें मुरादाबाद के हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों के भाई अफजाल के अनुसार, विवाद गाली-गलौज से शुरू हुआ। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाही की जाएगी। वर्तमान में घायलों का मुरादाबाद अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजन उनकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं।
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे के मालिकुवां चौराहे पर एक मिठाई की दुकान के कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दो कर्मचारियों ने अपने एक साथी को सार्वजनिक स्थल पर पीटा। घटना का 27 सेकंड का वीडियो भी सामने आ गया है। घटना बीती रात की है। मिठाई की दुकान में काम करने वाले तीन कर्मचारियों के बीच मामूली सी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दो कर्मचारियों ने तीसरे कर्मचारी को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने उसे जमीन पर गिरा दिया और उसपर चढ़ कर मारपीट की। जहां यह मारपीट हुई वहां पुलिस की पिकेट ड्यूटी रहती है साथ ही इस इलाके को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। इसके बावजूद घटना के समय पुलिस मौके पर नहीं थी। वीडियो वायरल होने के बाद अब देखना यह है कि पुलिस सार्वजनिक स्थल पर मारपीट करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।
फतेहपुर में बड़ा पुलिस फेरबदल:मकबरा विवाद के बाद 13 दरोगा और 114 सिपाही नई जगहों पर तैनात
फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कुल 157 पुलिस कर्मियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। आबू नगर मोहल्ले में डेढ़ माह पहले हुए मकबरा-मंदिर विवाद के मद्देनजर एक नई अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है। बहुआ पुलिस चौकी के प्रभारी सुमित नारायण तिवारी को इस नई रेडाइया चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ 12 अन्य सब इंस्पेक्टर भी तैनात किए गए हैं। महत्वपूर्ण तबादलों में जय शंकर तिवारी को नारकोटिक्स सेल और आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है। योगेश कुमार यादव को सहेली चौकी से हाथगाव थाना, अनुज कुमार यादव को मुराइन टोला से औंग थाना, रितेश कुमार राय को औंग थाना से मुराइन टोला चौकी भेजा गया है। इसके अलावा, परवेज अहमद को लखनऊ बाईपास चौकी से सुल्तानपुर घोष थाना, अविनाश कुमार मिश्र को शाह चौकी से धाता थाना, राकेश कुमार को जाफरगंज थाना से धाता थाना और संतोष कुमार शुक्ला को औंग थाना से लखनऊ बाईपास चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात 114 कांस्टेबलों को जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में नई तैनाती दी गई है। यह फेरबदल जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया गया है।
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया खजुरारा में सीसी सड़क निर्माण को लेकर हुई मारपीट का मामला सामने आया है। नीलम देवी नाम की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उनके घर के सामने सीसी सड़क निर्माण के लिए पहले ही जगह चिह्नित कर दी थी। इसके बावजूद गांव के दबंग शोभाराम, अशोक, विकास और विद्याराम के परिवार के लोग उनकी जमीन की तरफ सड़क डलवाने लगे। जब नीलम और उनके पति ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने दोनों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। आरोपियों ने नीलम का मुंह पकड़कर सीमेंट-गिट्टी मिश्रण वाली मिक्सर मशीन में धक्का दे दिया। उनके पति को घर से खींचकर पीटा, जिससे उनके कपड़े फट गए और शरीर पर चोटें आईं। करहल थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने कहा कि शिकायती पत्र मिल गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बालाघाट में नवेगांव पुलिस ने शनिवार रात गश्त के दौरान एक शातिर चोर और एक नाबालिग को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है। पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज होने से पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घटना गायखुरी गांव की है। नरेश नगपुरे के घर से चोरों ने मोटरसाइकिल चुराई थी। पुलिस ने रात करीब 1:30 बजे नवेगांव मार्ग पर गश्त के दौरान दो संदिग्ध युवकों को मोटरसाइकिल के साथ रोका। पूछताछ में प्रेमनगर निवासी 18 वर्षीय मीत बिसेन ने अपने नाबालिग साथी के साथ बाइक चोरी करना स्वीकार किया। नाबालिग को हिरासत में लिया गया, जांच जारी जब पुलिस आरोपियों को लेकर गायखुरी पहुंची, तब नरेश नगपुरे अपनी चोरी हुई बाइक की तलाश में घूम रहे थे। उन्हें पता भी नहीं था कि उनकी बाइक चोरी हो गई है। पुलिस को देखकर वे हैरान रह गए। ग्रामीण थाना प्रभारी अमित अग्रवाल ने बताया कि शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग को बाल न्याय अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
देवरिया के महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज के मातृ एवं शिशु विंग में एक नई घटना सामने आई है। यहां भर्ती महिला मरीज के लिए चिकित्सकों ने बाहर से दवा लाने को कहा। मरीज के परिजन दवा की तलाश में एक घंटे तक शहर में घूमते रहे। परिजन ने लगभग 25 मेडिकल स्टोर्स का चक्कर लगाया। लेकिन कहीं भी दवा नहीं मिली। तीन किलोमीटर पैदल चलने के बाद जब वे अस्पताल की दूसरी मंजिल पर पहुंचे, तो थकान के कारण बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पानी छिड़ककर उन्हें होश में लाया। इस घटना से अस्पताल में मौजूद लोगों में आक्रोश देखा गया। उनका कहना था कि सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवा लिखने की समस्या आम है। इससे मरीजों के परिजनों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। साथ ही मरीजों का इलाज भी प्रभावित होता है। कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर एच.के. मिश्रा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। लोगों की मांग है कि अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की सूची स्पष्ट होनी चाहिए। मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए। दवाओं की आपूर्ति की नियमित निगरानी की जाए।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दो दिन पहले एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है थी। जहां छपिया थाना क्षेत्र के मांडा चौराहे पर भीड़ ने एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को चोर समझकर बेरहमी से पीटा था। अब इस पूरे मामले में मारपीट करना लोगों को भारी पड़ गया है। 7 नामजद और 70 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छपिया थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर छपिया थाने की पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान भी की जा रही है। दरअसल यह घटना दो दिन पहले हुई थी, जब महाराजगंज का रहने वाला एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति अपने घर जा रहा था लेकिन गलती से गोंडा पहुंच गया। दो दिन पहले देर शाम उसे संदिग्ध चोर समझकर भीड़ ने घेर लिया और जमकर पिटाई की थी। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश की, तो भीड़ ने उनसे भी बदसलूकी की और उसे पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर फिर से पीटा था। मारपीट का वीडियो भी बनाकर खुद ही लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल की थी जो अब भारी पड़ गया है। 4 तस्वीरें देखें... इस मामले का संज्ञान लेते हुए, गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तुरंत जांच के आदेश दिए। उन्होंने साफ किया कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। वायरल वीडियो के आधार पर, छपिया पुलिस ने 7 नामजद और 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के भाई की लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम देगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार वायरल वीडियो पर नजर रख रही है ताकि सभी दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। लगातार हम लोगों द्वारा इस तरीके की घटनाओं पर नजर भी रखी जा रही है।
लखनऊ के चिनहट इलाके में एक महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक शारीरिक शोषण किया और 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। जबरन गर्भपात करवाया। पीड़िता शारदा देवी का कहना है कि वह तीन बच्चों की मां है और पति से अलग होने के बाद बच्चों के साथ लखनऊ आकर मजदूरी कर रही थी। इसी दौरान चिनहट इलाके में दिनेश कुमार नाम के युवक से जान-पहचान हुई, जो बाद में जान का जंजाल बन गया। मोबाइल पर दोस्ती हुई, मंदिर में शादी का झांसा दिया शारदा बताती हैं, दिनेश ने पहले दोस्ती की, फिर भरोसा जीतकर मंदिर में शादी करने की बात कही। इस भरोसे में उसने मेरे साथ संबंध बनाए। जब मैं गर्भवती हो गई, तो कोर्ट मैरिज से मुकर गया। दिनेश कुमार, सीतापुर जिले के सकरन थाना क्षेत्र के गुल्टीपुरवा गांव का निवासी है। पीड़िता ने बताया कि दिनेश ने घर बनाने के नाम पर 10 लाख रुपए ले लिए कुछ नकद और कुछ ऑनलाइन। गर्भपात करवाया, और फिर कर ली दूसरी शादी महिला का आरोप है कि दिनेश ने बाराबंकी ले जाकर उसका जबरन गर्भपात करवा दिया और फिर बिना बताए सीतापुर लौट गया। जब महिला वहां पहुंची, तो देखा कि दिनेश की नई शादी हो रही थी। मैं दंग रह गई। जब थाने पहुंची, तो समझौता करवाया गया कि दिनेश मुझे और मेरे बच्चों को साथ रखेगा। लेकिन एक हफ्ते बाद ही मुझे बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया गया। पीड़ित ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
बुलंदशहर के ग्राम ततारपुर निवासी किसान अजय शर्मा ने बिजली विभाग के कथित उत्पीड़न से परेशान होकर लखनऊ में मुख्यमंत्री जन सुनवाई के दौरान जहर खा लिया। मृतक के पिता का नाम सत्यदेव शर्मा है। इस घटना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मृतक के परिवार से मुलाकात की। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंडित चंद्रशेखर शर्मा, पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर मौजूद रहे। साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस एवं पीसीसी सदस्य पौरुष शर्मा एडवोकेट और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बसंत पंडित भी शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने किसान की मौत को अपूरणीय क्षति बताया। नेताओं ने प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।
जोधपुर में आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चल रही है। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसके आधे घंटे पहले 9:30 बजे एंट्री बंद कर दी। दूसरे दिन रविवार को 43 केंद्रों पर दो पारियों में यह परीक्षा होगी। जिसमें पहली-पहली सुबह 10:00 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इनमें करीब 28000 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। जोधपुर के बासनी स्थित सांगरिया पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सेंटर पर भी परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता तैनात रहा। पुलिस की टीमों ने कड़ी सुरक्षा जांच के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया। बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 10000 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा हो रही है।। प्रथम दिन शनिवार को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 हुई थी जिसमें 23 केंद्रों पर लिखित परीक्षा ली गई थी। पहले दिन 9 हजार 547 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 6570 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों द्वारा किए गए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मौत के घाट उतार दिए गए थे। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को आक्रोश से भर दिया था। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया। लेकिन अब, महज पांच महीने बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। एशिया कप के तहत 14 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले को लेकर प्रयागराज में विरोध तेज हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पाकिस्तान के साथ भारत ने हर तरह के समझौते तोड़ दिए हैं, यहां तक कि पानी तक रोक दिया गया है, तो फिर क्रिकेट मैच क्यों खेला जा रहा है? लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि पहलगाम की दर्दनाक घटना ने हर भारतीय को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का खेल आयोजन करना शहीदों और पीड़ितों के परिवारों के साथ अन्याय होगा। जनता का मानना है कि क्रिकेट केवल खेल नहीं है, बल्कि एक संदेश भी है। और पाकिस्तान से मुकाबला करके गलत संदेश नहीं जाना चाहिए। खेल भावना अपनी जगह है, लेकिन जब बात देश की सुरक्षा, शहीदों की कुर्बानी और राष्ट्रीय अस्मिता की हो, तो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए। प्रयागराज में कई लोगों ने कहा कि एशिया कप का यह मुकाबला चाहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक साबित हो, लेकिन सही संदेश देने के लिए इसे बहिष्कृत किया जाना चाहिए। लोगों का तर्क है कि इस मैच से पाकिस्तान को यह संदेश जाएगा कि भारत अभी भी सामान्य संबंधों की ओर लौटना चाहता है, जबकि हालात इसके ठीक विपरीत हैं। कुल मिलाकर, पहलगाम की घटना ने भारत-पाकिस्तान मैच को केवल खेल का नहीं, बल्कि भावनाओं और राष्ट्रहित का मुद्दा बना दिया है। प्रयागराज की जनता का स्पष्ट कहना है कि आज का मैच सिर्फ 22 गज की पिच पर नहीं, बल्कि देश की अस्मिता पर खेला जाएगा और इसमें राष्ट्रहित को सर्वोच्च रखा जाना चाहिए।
प्रयागराज के करैली थाना पुलिस ने शनिवार को 17 साल से वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एक ऐसे मामले से जुड़ी है, जिसमें गंभीर धाराओं के तहत न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी शमशेर उर्फ मुन्नू पुत्र बदरूद्दीन, निवासी 112/108 चकिया कसारी मसारी, थाना धूमनगंज का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 82/2008 दर्ज है, जिसमें धारा 363, 366, 376, 452, 323 और 504 बीएनएस (भा.दं.वि.) के तहत मुकदमा चल रहा है। यह मुकदमा एसटी संख्या 125/13 के रूप में न्यायालय में लंबित है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आरोपी पर अपहरण, दुष्कर्म, घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज जैसी गंभीर धाराओं के तहत आरोप लगे थे। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसके चलते अदालत ने उसके खिलाफ NBW जारी किया था। करैली पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर उसे उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया और नियमानुसार आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह सचान (थाना करैली) और हेड कांस्टेबल रुद्रप्रताप सिंह (थाना धूमनगंज) शामिल थे। टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए रणनीतिक तरीके से छापेमारी की और बिना किसी प्रतिरोध के उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार और वांछित आरोपियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत करैली पुलिस ने यह सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की कार्यवाही तय होगी।
भिंड मे खरीफ सीजन में खाद वितरण को लेकर शुक्रवार को भिंड मंडियों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। हजारों किसानों के पहुंचने से व्यवस्था बिगड़ गई और अव्यवस्था की स्थिति बन गई। इस हालात से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने अब पूरी व्यवस्था बदलने का निर्णय लिया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार से जिले में खाद वितरण व्यवस्था नए स्वरूप में लागू होगी। चार ब्लॉकों में 8 नए काउंटर कलेक्टर ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए जिले के चार प्रमुख ब्लॉकों- गोहद, मेहगांव, मौ और भिंड की मार्केटिंग सोसाइटी में दो-दो नए काउंटर शुरू किए जा रहे हैं। इन आठ काउंटरों पर खाद वितरण होगा, जिससे किसानों को भीड़ और लंबी कतारों से राहत मिलेगी। 12 पैक्स समितियों से भी मिलेगा खाद मंगलवार से जिले की सभी 12 पैक्स समितियों के माध्यम से खाद विक्रय की व्यवस्था कर दी जाएगी। इसका सीधा लाभ गांव-गांव तक पहुंचेगा और किसानों को अपने ही इलाके से खाद लेने की सुविधा मिल जाएगी। भिंड में पर्ची व्यवस्था में बदलाव भिंड शहर में खाद वितरण के लिए पर्ची व्यवस्था भी नई तरह से लागू की गई है। सोमवार से गुरुवार तक किसानों को पर्ची नवीन गल्ला मंडी भिंड से दी जाएगी, जबकि शुक्रवार को पर्ची पुरानी गल्ला मंडी से वितरित होगी। समय पर हर किसान तक पहुंचे खाद कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी किसान खाद से वंचित न रहे और उसे समय पर खाद मिले। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे तय मंडियों से ही पर्ची प्राप्त करें और अफवाहों से दूर रहे।
मड़िहान तहसील क्षेत्र में मुफ्त राशन योजना के 24,790 लाभार्थियों का राशन वितरण रोक दिया गया है। यह कार्रवाई उन राशन कार्ड धारकों के खिलाफ की गई है जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। मुफ्त राशन योजना में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार लाभार्थियों का सत्यापन करा रही है। इसके तहत राशन कार्ड धारकों और उनके परिवार के सदस्यों की पहचान आधार कार्ड से लिंक की जा रही है। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि योजना का लाभ केवल वास्तविक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। लाभार्थी अपनी निकटतम उचित दर की दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए ई-केवाईसी करा सकते हैं। दुकानदारों ने लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराने के लिए कई बार कहा, लेकिन तीन महीने का समय बीतने के बाद भी कई लोगों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की। मड़िहान तहसील के राजगढ़ और पटेहरा ब्लाक में पहले 1,81,831 लाभार्थी मुफ्त राशन योजना का लाभ ले रहे थे। ई-केवाईसी न कराने वाले 24,790 लाभार्थियों के राशन पर रोक लगने के बाद अब 1,57,041 लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिल रहा है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो लाभार्थी तीन माह के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा।
राजधानी लखनऊ में अवैध शराब के कारोबार पर शनिवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। गाजीपुर, इंदिरानगर, मदेयगंज, हसनगंज, आलमबाग, हुसैनगंज, पारा, ठाकुरगंज, आशियाना, कृष्णानगर, काकोरी और दुबग्गा थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी में 85 लीटर अवैध शराब बरामद हुई और 50 किलो लहन मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। छितवापुर में नकली ब्रांडेड शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुसैनगंज के छितवापुर पजवा इलाके में आबकारी टीम ने नकली शराब बनाने के धंधे का पर्दाफाश किया। यहां से खाली बोतलें, नकली ढक्कन, QR कोड और 3 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। मौके से रामपाल पुत्र रामलखन पाल (निवासी 68/246 कल्लू पंडित गली, छितवापुर पजवा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर वाहनों की चेकिंग आबकारी निरीक्षक विजय राठी, शिखर मल्ल और अभिषेक सिंह ने देर रात सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर ट्रक, टैंकर और अन्य वाहनों की सघन चेकिंग की। टीम ने हाईवे किनारे बने ढाबों का निरीक्षण किया और संचालकों को कड़ी चेतावनी दी कि अवैध रूप से शराब न परोसें। अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में अवैध शराब और नकली ब्रांड की सप्लाई रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।
बालोतरा जिले की गिड़ा पुलिस ने ऑपरेशन अश्ववेग के तहत बाइक चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर एक बाइक को बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार चुरू जिले के पुलिस थाना हमीरवास (जनाऊ खारी) गांव निवासी संजय कुमार पुत्र बनवारीलाल ने 20 जुलाई को गिड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया मैं टीचर द पर हायर सेंकेंडरी स्कूल सवाऊ मूलराज गिड़ा में कार्यरत हूं। बाइक अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश शुरू की गई। एसपी रमेश ने बताया- चोरी का खुलासा करने के लिए ऑपरेशन अश्ववेग चलाया जा रहा है। एएसपी गोपालसिंह भाटी, बायतु डीएसपी शिवनारायण चौधरी के सुपरविजन में गिड़ा थानाधिकारी विशाल कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने केसुम्बला व आसपास के ग्रामीण इलाके में तलाश शुरू की गई। इस दौरान संदिग्ध देवाराम पुत्र भुराराम निवासी रामदेरिया सवाऊ मुलराम गिड़ा बालोतरा को डिटेन किया गया। उससे पूछताछ की गई तो उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर टीम ने चुराई बाइक को जब्त कर लिया गया। आरोपी को से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल चैनाराम, कांस्टेबल श्यामलाल, प्रेमदान और वालाराम शामिल रहे।
अम्बेडकरनगर में लंपी वायरस का प्रकोप:30 हजार पशुओं का टीकाकरण, दर्जनभर से अधिक की मौत
अम्बेडकरनगर जिले में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी ने अब तक सैकड़ों मवेशियों को प्रभावित किया है। दर्जनभर से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। प्रशासन और पशुपालन विभाग ने विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया है। लंपी स्किन डिजीज गोवंशीय पशुओं को प्रभावित करने वाला संक्रामक रोग है। इससे पीड़ित मवेशियों के शरीर पर गांठें निकल आती हैं। ये गांठें मुख्य रूप से चेहरे, गर्दन और थूथन पर दिखाई देती हैं। रोग के लक्षणों में तेज बुखार और पैरों में सूजन आती है। पशु लंगड़ाने लगते हैं। आंखों व नाक से पानी आता है। सांस लेने में कठिनाई होती है। इस बीमारी से पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता घट जाती है। इससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिले में 1,38,948 गोवंशीय पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के अनुसार अब तक करीब 30 हजार पशुओं का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने पशुपालकों से अपने मवेशियों का समय पर टीकाकरण करवाने की अपील की है। साथ ही बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने को कहा है। ग्रामीण इलाकों में रोग का प्रसार जारी है। इसे रोकने के लिए सामूहिक सतर्कता और जागरूकता आवश्यक है।
गाजीपुर में 7.5 लाख संदिग्ध वोटर:कुल मतदाताओं का 26%हिस्सा, 1,783 बूथ लेवल अधिकारी करेंगे जांच
निर्वाचन आयोग ने गाजीपुर जिला प्रशासन को संदिग्ध मतदाताओं की एक विस्तृत सूची भेजी है। इस सूची में 7.5 लाख मतदाताओं के नाम शामिल हैं। यह संख्या जिले के कुल 29.06 लाख मतदाताओं का लगभग 26 प्रतिशत है। जिले के 16 ब्लॉकों की 1,238 ग्राम पंचायतों में इन मतदाताओं की पहचान की गई है। सत्यापन प्रक्रिया के लिए प्रत्येक विकास खंड में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कुल 1,783 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) इन मतदाताओं की जांच करेंगे। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन मतदाताओं को सीधे डुप्लीकेट नहीं माना जा सकता। सॉफ्टवेयर के माध्यम से चिह्नित इन मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। बीएलओ द्वारा की गई जांच रिपोर्ट पहले जिला प्रशासन को और फिर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। साथ ही पंचायत नियमावली के तहत नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य भी चल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि कई मतदाता सूचियों में एक जैसे नाम होने के कारण यह जांच आवश्यक हो गई है।
सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। एसपी ने दो दिनों में कई पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। शनिवार को 31 उपनिरीक्षकों के तबादले के बाद रविवार को 14 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए। इनमें 9 थाना प्रभारी और 3 थानाध्यक्ष शामिल हैं। विजय कुमार चौरसिया को चोपन से ओबरा थाना प्रभारी बनाया गया है। राजेश कुमार सिंह को अपराध शाखा का प्रभार दिया गया है। शिव प्रताप वर्मा को अनपरा से घोरावल थाने का प्रभार मिला है। रामस्वरूप वर्मा को घोरावल से मांची थाना प्रभारी बनाया गया है। कुमुद शेखर सिंह को शक्तिनगर से चोपन, दिनेश प्रकाश पाण्डेय को पन्नुगंज से मॉनिटरिंग सेल, राजेश सरोज को दुद्धी से शाहगंज का प्रभार मिला है। बूजेश सिंह को सर्विलांस से अनपरा थाना प्रभारी बनाया गया है। चंद्रशेखर सिंह को विंढामगंज, नरेंद्र कुमार सिंह को बीजपुर, स्वतंत्र कुमार सिंह को दुद्धी और अखिलेश कुमार सिंह को पन्नुगंज थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। थानाध्यक्षों में दशरथ राम को शक्तिनगर, सूर्यभान राम को रायपुर और जितेंद्र कुमार को रामपुर बरकोनिया का प्रभार सौंपा गया है।
हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के कोटा कपूरा चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। रॉन्ग साइड से आ रही टोयोटा अर्बन क्रूजर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 32 वर्षीय तेज प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। तेज प्रकाश मनोहर लाल का बेटा था। वह ईंट भट्टे पर काम करता था। घटना उस समय हुई जब वह मुरसान से अपने गांव कटेलिया थाना चंदपा जा रहा था। आगरा की तरफ से आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया... स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ लोग घायल तेज प्रकाश को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टोयोटा अर्बन क्रूजर को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिवार में दो छोटे बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
भदोही में नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान:बिना हेलमेट के 84 दोपहिया और 5 चार पहिया वाहनों का चालान
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में कुल 89 वाहनों का चालान काटा गया। यातायात पुलिस और जनपदीय पुलिस की टीमों ने जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात पुलिस ने सबसे अधिक 54 चालान काटे। क्षेत्राधिकारी यातायात राजीव सिंह के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में सुरियावां में 21, ज्ञानपुर में 4, भदोही में 3, दुर्गागंज में 3, चौरी में 2 और ऊंज में 2 दोपहिया वाहनों का चालान किया गया। यातायात पुलिस भदोही ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 चार पहिया वाहनों का भी चालान किया। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिक 112 पर कॉल कर सकते हैं।
श्रावस्ती जनपद में बीती रात कुछ क्षेत्रों में लगभग 6 घंटे तक बारिश हुई। दरअसल करीब तीन हफ्तों के सूखे के बाद हुई इस बारिश से बारिश वाले क्षेत्रों के किसानों को राहत मिली है। बारिश वाले क्षेत्रों में धान की फसल को सिंचाई की तत्काल आवश्यकता नहीं होगी। वहीं जिले के कई अन्य हिस्सों में अभी भी बारिश नहीं हुई है। इन क्षेत्रों के किसान चिंतित हैं क्योंकि समय पर सिंचाई न होने से धान की फसल प्रभावित हो सकती है। बड़े किसानों ने पंपिंग सेट से सिंचाई कर ली है। लेकिन छोटे किसान, जिनके पास पंपिंग सेट नहीं है, वे सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल वर्तमान समय में धान की फसल में बालियां आ रही हैं। इस समय सिंचाई न मिलने से उपज भी प्रभावित हो सकती है जिससे किसान चिंतित है। वहीं आज सुबह से जिले के अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि शेष क्षेत्रों में भी जल्द बारिश हो सकती है। किसान छेदी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि बारिश से धान की फसल को काफी लाभ मिलेगा। इससे पौधों की लंबाई बढ़ेगी और दाने जल्दी आएंगे। बारिश से फसल की सिंचाई की समस्या का भी समाधान हुआ है।
कुशीनगर के बुद्धा मार्ग पर स्थित एक दुकान में 8 फीट लंबा अजगर घुस गया। दुकान बंद थी जैसे ही दुकानदार ने शटर उठाया उसकी नजर रैक पर चढ़े अजगर पर पड़ी। यह घटना भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थल के पास स्थित मुन्ना आर्ट गैलरी श्रृंगार भवन में हुई। वार्ड नंबर 20, शहीद भगत सिंह नगर अनिरुद्धवा निवासी दुकानदार विपिन गुप्ता ने जब दुकान का शटर खोला, तो उन्होंने विशालकाय अजगर को देखा। उस समय दुकान में कोई ग्राहक नहीं था। स्थानीय लोगों के अनुसार, अजगर दुकान के बाहर स्थित नाले से निकलकर अंदर घुस गया था। दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। एक व्यक्ति ने अन्य लोगों की मदद से अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। अजगर को दुकान से बाहर निकाला गया। इस दौरान वह बोरे से फिसलकर मुख्य बुद्धा मार्ग पर आ गया। इससे सड़क पर अफरातफरी मच गई। कुछ देर की मशक्कत के बाद अजगर को काबू कर बोरी में बंद किया गया और सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
डेढ़ लाख की लूट का आरोपी पकड़ा:कौशाम्बी में चरवा पुलिस ने पंसौर गांव से किया गिरफ्तार
कौशाम्बी में चरवा थाना पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये की लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंसौर गांव निवासी कैलाश चंद्र के रूप में हुई है। घटना 28 अगस्त की है। पंसौर गांव के सत्येंद्र प्रताप सिंह ने चरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कुछ बदमाशों ने रास्ते में रोककर हथियार दिखाए। उनके साथ मारपीट की और डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। एसपी राजेश कुमार ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पंसौर के पास से आरोपी कैलाश चंद्र को पकड़ा। सीओ सदर शिवांक सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई जारी है।
टांडा में खेत से मिला युवक का शव:पुलिस ने कराई शव की शिनाख्त, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
अम्बेडकरनगर। टांडा थाना क्षेत्र के पियारेपुर गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर खेत में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शव देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अनीश पुत्र मस्तू निवासी मुबारकपुर रसूलपुर के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह खेत की ओर जाने वाले लोगों ने सबसे पहले शव देखा और गांव में सूचना दी। थानाध्यक्ष टांडा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
गोरखपुर के गोरखनाथ सब्जी मंडी के पास शनिवार की रात गोल गप्पे के पैसे मांगने पर मनबढ़ ने फुल्की वाले के गले पर ब्लेड से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। आस-पास के लोगों के मुताबिक आरोपी नशा करके आए दिन मारपीट करता है। फुल्की वाले की पहचान झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र के लोहागढ़ गांव निवासी भानू गौतम के रूप में हुई है। भानू गोरखनाथ के हुमायूंपुर उत्तरी, गोरखनाथ पुल के पास किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहने के साथ ही फुल्की बेचता है। शनिवार रात करीब 8 बजे हुमायूंपुर का रहने वाला विशाल पासवान उनके ठेले पर फुल्की खाने पहुंचा। खाने के बाद जब भानू ने रुपये मांगे तो विवाद करने लगा। विरोध करने पर विशाल ने जेब से ब्लेड निकाल भानू के गले पर वार कर दिया। खून से लथपथ भानू जमीन पर गिर पड़ा। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि हत्या की काेशिश करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रतापगढ़ के हथिगवां विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा लाइनमैन राम मूरत विश्वकर्मा की करंट लगने से मौत के मामले में विद्युत निगम ने कड़ी कार्रवाई की है। पहले एसएसओ को बर्खास्त करने के बाद जेई और एसडीओ को भी निलंबित कर दिया गया है। मोहद्दीनगर गांव निवासी राम मूरत विश्वकर्मा को गुरुवार दोपहर फीडर के पोल पर काम करने भेजा गया था। उन्होंने शटडाउन चेकलिस्ट पर हस्ताक्षर कर काम शुरू किया। इसी दौरान एसएसओ विक्रम सिंह ने बिना शटडाउन वापस लिए लाइन चालू कर दी। इससे राम मूरत गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें प्रयागराज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। लाइनमैन के साथियों ने एसएसओ पर लापरवाही का आरोप लगाया। जांच में एसडीओ विजय कुमार कनौजिया ने लॉग शीट और चेकलिस्ट का मिलान किया। एसएसओ विक्रम सिंह की लापरवाही सामने आने पर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसी मामले में विद्युत पावर कारपोरेशन के एमडी ने हथिगवां विद्युत उपकेंद्र के जेई आफताब अहमद और कुंडा विद्युत एसडीओ विजय कुमार कनौजिया को भी निलंबित कर दिया है। अधिशासी अभियंता संदीप कुमार मौर्य ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
बिधूना में एक जमीन दो बार बेचने का मामला:लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी ने दो पक्षों को बेचा
बिधूना में राजस्व विभाग के लेखपाल प्रमोद कुमार ने एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी अतर सिंह ने एक ही जमीन को दो अलग-अलग पक्षों को बेचकर धोखाधड़ी की है। मामला राजस्व ग्राम हरनागरपुर की गाटा संख्या 377 का है। यह 0.987 हेक्टेयर जमीन पहले श्रीमती सुखदेवी उर्फ पार्वती के नाम पर थी। सुखदेवी ने 30 सितंबर 2009 को इस जमीन का कुछ हिस्सा मिथलेश कुमारी को बेचा। बाकी जमीन अतर सिंह और कमल सिंह को बेची गई। अतर सिंह को 0.405 हेक्टेयर और कमल सिंह को 0.098 हेक्टेयर जमीन मिली। अतर सिंह ने 19 दिसंबर 2009 को अपनी 0.485 हेक्टेयर जमीन कमल सिंह को शर्त विक्रय कर दी। इन सौदों का नामांतरण नहीं हुआ। इसलिए सरकारी दस्तावेजों में जमीन सुखदेवी के नाम पर ही रही। लेखपाल की शिकायत के अनुसार, अतर सिंह ने 14 अक्टूबर 2014 को वही जमीन यूपीडा को बेच दी। उन्होंने यह छिपा लिया कि यह जमीन पहले ही कमल सिंह को बेची जा चुकी है। लेखपाल ने बिधूना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नरेश नगर में ठगी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात ठगों ने गृहस्वामी सत्यजीत कुमार उर्फ गोलू के घर पहुंचकर खुद को कंपनी का प्रचारक बताते हुए गहनों की साफ-सफाई करने का झांसा दिया। इस दौरान घर में केवल गोलू की मां और उनकी बहू मौजूद थीं। ठग ने पहले घर के बर्तनों को साफ कर भरोसा जीता और फिर सोने के जेवरात साफ करने की बात कही। महिलाएं उसकी बातों में आकर अपने कीमती गहने उस बर्तन में डाल दीं, जिसमें पहले से केमिकल मिला हुआ था। बहू के गहने भी किए गायब गोलू की मां ने बताया कि उन्होंने अपने कानों से सोने के टॉप्स निकालकर बर्तन में डाल दिए। इसके बाद ठग ने उनकी बहू को भी जेवर साफ करने के लिए कहा। बहू ने घर से सोने की चेन, शादी में चढ़ाया हुआ ढोलना, अंगूठी और कानों के झुमके लाकर बर्तन में डाल दिए। इस बीच उसका एक और साथी बिना नम्बर प्लेट की बाइक से वहां पहुंचा। दोनों ने चालाकी से महिलाओं के हाथ में केमिकल लगाकर तुरंत धोने को कहा। जैसे ही महिलाएं घर के अंदर हाथ धोने गईं, वैसे ही दोनों युवक गहनों से भरा बर्तन लेकर मौके से फरार हो गए। शोर मचाने पर जुटे लोग जब महिलाएं बाहर लौटीं तो देखा कि युवक गायब हो चुके हैं। आसपास खोजबीन करने पर भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया, जिस पर मोहल्ले के लोग जुटे और ठगों की तलाश करने लगे। लेकिन तब तक दोनों ठग मोहल्ले से बाहर निकल चुके थे। पीड़ित परिजनों ने बताया कि ठगों द्वारा ले जाए गए गहनों की कुल कीमत लगभग तीन लाख रुपए आंकी गई है। इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। जांच में जुटी पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। देर रात पीड़ित परिवार ने तिलैया थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें दोनों ठगों का घर में प्रवेश और निकलने का वीडियो मिला है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। वहीं, पुलिस लोगों को सतर्क रहने और अज्ञात व्यक्तियों पर भरोसा न करने की अपील कर रही है।
मेरठ के भावनपुर थानाक्षेत्र में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता के बीच विवाद का मामला सामने आया है। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंत्री आदित्य की बाइक को पुलिस लावारिस समझकर हसनपुर चौकी ले गई। घटना शनिवार की देर शाम की है। आदित्य अपनी बाइक हसनपुर कदीम गांव के बाहर निर्माणाधीन कालोनी के आफिस पर खड़ी कर भाजपा जिलाध्यक्ष की जन्मदिन पार्टी में गए थे। पुलिस बाइक को लावारिस मानकर चौकी ले आई। रात करीब 10:30 बजे जब आदित्य बाइक लेने चौकी पहुंचे तो दारोगा संजीव ने बाइक देने से मना कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर दारोगा ने आदित्य को पैर में गोली मारने की धमकी दी। इस पर आदित्य ने अपने साथियों को बुला लिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभाला और आदित्य को उनकी बाइक वापस दिलाई। बजरंग दल के धर्म प्रसार प्रमुख दीपक त्यागी ने दारोगा पर बदसलूकी का आरोप लगाया है।
अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 11 करोड़ की लागत से बनाए गए सेवन वंडर को तोड़ा जा रहा है। दैनिक भास्कर ने मामले की पड़ताल की। सामने आया कि प्रोजेक्ट में शुरुआत से ही लापरवाही बरती गई। स्वीकृति मिलने से पांच महीने पहले टेंडर जारी कर काम शुरू कर दिया। एक्स्ट्रा काम के नाम पर वर्क ऑर्डर से ज्यादा पेमेंट किया। प्रोजेक्ट की मूल फाइल तक गुम हो गई है। आज तक कोर्ट में पेश नहीं कर पाए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... 16 जुलाई 2021 को मिली थी हरी झंडी स्वीकृति मिलने के 5 महीने पहले शुरू हो गया था कामस्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ओर से 10 जनवरी 2023 को वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें कार्य की शुरुआत की तारीख 21 फरवरी 2021 बताई है। यानी 16 जुलाई 2021 को स्वीकृति मिलने से 5 महीने पहले। कार्य पूरा करने की तिथि 20 फरवरी 2022, लेकिन कार्य पूरा 29 मार्च 2022 को पूरा होना बताया। 18 दिसम्बर 2020 को ही हो गया था टेंडरअजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 18 दिसम्बर 2020 को ही इसका टेंडर जारी कर दिया गया था। इसकी तकनीकी बिड 25 जनवरी 2021 को खोल दी गई। बाद में मै. निरानिया कंस्ट्रक्शन कंपनी जयपुर को 8 करोड़ 95 लाख 88 हजार 990 रुपए का कार्यादेश जारी कर दिया गया था। एक्स्ट्रा काम दिखाकर वैल्यू बढ़ाईभले ही टेंडर नौ करोड़ से भी कम राशि में हुआ। बाद में एक्स्ट्रा काम दिखाकर इसके भुगतान करीब 11 करोड़ 65 लाख 18 हजार 312 रुपए की स्वीकृति चेयरमैन से ली गई। मूल फाइल ही गुम हुईअजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अफसरों ने 26 जुलाई 2022 को इस प्रोजेक्ट की फाइल को गुम होना बताया। याचिकाकर्ता अशोक मलिक ने बताया कि आज तक सुप्रीम कोर्ट में अफसर मूल फाइल पेश नहीं कर सके हैं। अशोक मलिक ने कहा- सेवन वंडर के टेंडर पहले ही जारी हो गए। स्वीकृति बाद में जारी की। अफसरों को सूचित कर दिया था कि ये वेटलैंड क्षेत्र है, लिहाजा यहां निर्माण नहीं किया जाए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। भुगतान भी ज्यादा कर दिया। कोर्ट में फाइल पेश नहीं की और गुम कर दी। जो जिम्मेदार अफसर हैं, उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो मुझे कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पडे़गा। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। भास्कर ने मामले में पक्ष जानने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ व जिला कलेक्टर लोक बंधु से सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। मैसेज किया, उसका भी जवाब नहीं आया। सेवन वंडर तोड़ने की कार्रवाई अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से की जा रही है। प्राधिकरण के चेयरमेन का चार्ज भी जिला कलेक्टर लोक बंधु के पास ही है। एडीए की बिना एनओसी कर दिया था निर्माणअजमेर में सेवन वंडर का निर्माण कार्य करने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र 14 फरवरी 2022 को जारी किया गया। प्राधिकरण के तत्कालीन सचिव किशोर कुमार की ओर से जारी पत्र में बताया-स्मार्ट सिटी की ओर से 24 अगस्त 2021 के पत्र में रीजनल कॉलेज के सामने स्थित अजमेर थोक तेलियान के खसरा नम्बरान में थीम आधारित पार्क / पब्लिक स्पेस विकसित करने के लिए अनापत्ति चाही गई थी, लेकिन निर्माण एनओसी मिलने से पहले ही शुरू कर दिया गया। सेवन वंडर के कार्य की शुरुआत 21 फरवरी 2021 की गई। कार्य पूरा करने की तिथि 20 फरवरी 2022 थी, लेकिन कार्य पूरा 29 मार्च 2022 को हुआ। 4 अगस्त को सुनवाई हुई थी, नई डेट तय नहींआनासागर वेटलैंड और ग्रीन बेल्ट में हुए निर्माण कार्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 4 अगस्त को सुनवाई की डेट थी, लेकिन केस लिस्टेड नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अगली डेट भी नहीं दी गई है।अब तक हुई सुनवाई के बाद कोर्ट के आदेश पर फूड कोर्ट पहले ही ध्वस्त कर दिया गया था। सेवन वंडर के 17 सितम्बर की डेड लाइन है। इसे तोड़ना शुरू कर दिया है।आगामी दिनों में होने वाली सुनवाई में वेटलैंड में करीब 39 करोड़ रुपए खर्च कर बनाए गए पाथवे, ग्रीन बेल्ट में बने आजाद पार्क व गांधी पार्क में हुए निर्माण काे लेकर सुनवाई होनी है। यूडीएच मंत्री ने कहा था- जांच कर कार्रवाई करेंगे8 अप्रैल 2025 को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा अजमेर आए और यहां अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 142 लाख रुपए की लागत से बनाए गए पार्क का लोकार्पण और 10 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान सेवन वंडर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि निर्माण गलत हुआ है तो फिर जिस कालखंड में यह काम हुआ, उस कालखंड में कब कैसे किसके प्रस्ताव से काम हुआ, इसकी निष्पक्ष जांच करके आगे की कार्रवाई करेंगे। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ कियादेश के 100 शहरों को साल 2016 में स्मार्ट सिटी में अजमेर का चयन किया गया। अजमेर में स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत आनासागर झील के किनारे लगभग एक हेक्टेयर जमीन पर सेवन वंडर तैयार किया गया। इसके निर्माण में करीब 11 करोड़ की लागत आई थी। सेवन वंडर का 13 अगस्त 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया था। --- सेवन वंडर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए.... अजमेर में बने 7 अजूबों पर चला बुलडोजर:12 करोड़ की लागत से बने थे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक्शन अजमेर के आनासागर वेटलैंड एरिया में बने सेवन वंडर्स को आज से तोड़ा जा रहा है। कोर्ट में दिए हलफनामे में जिला प्रशासन ने इन्हें 17 सितंबर तक तोड़ने की जानकारी दी थी। डेडलाइन से पहले इन्हें तोड़ने की शुरुआत हुई है। पूरी खबर पढे़ं सेवन वंडर तोड़ने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी:कोलोसियम ध्वस्त, क्राइस्ट द रिडिमर प्रतिमा हटाई; एफिल टावर खोला, मिश्र का पिरामिड तोड़ा जा रहा अजमेर के आनासागर वेटलैंड एरिया में बने सेवन वंडर्स को तोड़ने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। पूरी खबर पढे़ं अजमेर के सेवन वंडर में ताजमहल को तोड़ना शुरू:एफिल टावर को कटिंग जारी, पीसा की झुकी हुई मीनार को तोड़ना बाकीअजमेर में स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों खर्च कर बनाए गए सेवन वंडर को तोड़ने के लिए कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है। रात को ताजमहल को तोड़ना शुरू कर दिया है। अब पीसा की झुकी हुई मीनार को तोड़ना बाकी है। पूरी खबर पढें
छिंदवाड़ा जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। खरीफ सीजन 2025 के लिए जिले में यूरिया, डीएपी, एनपीके सहित सभी प्रकार के उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने कहा है कि किसानों को आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है और खाद को लेकर किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक खबरों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जिले में मार्कफेड के गोदामों और समितियों में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण मौजूद है और हर किसान को आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। निरीक्षण कर स्टॉक की स्थिति देखीकलेक्टर सिंह ने स्वयं कृषि एवं मार्कफेड अधिकारियों के साथ गोदामों का निरीक्षण कर स्टॉक की स्थिति देखी। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खाद की उपलब्धता पर्याप्त है और किसानों को इसकी कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खाद के संबंध में किसी भी अफवाह या गलत खबर पर भरोसा न करें और आवश्यकतानुसार अधिकृत वितरण केंद्रों से खाद प्राप्त करें। खाद की किसी भी तरह की कमी नहीं- कलेक्टरइस वर्ष खरीफ सीजन में अब तक जिले में 1,19,005 मीट्रिक टन यूरिया, 27,337 मीट्रिक टन सुपर फॉस्फेट, 7,063 मीट्रिक टन एमओपी, 10,406 मीट्रिक टन डीएपी और 31,998 मीट्रिक टन एनपीके का वितरण किया जा चुका है। कुल 1,95,809 मीट्रिक टन उर्वरक किसानों तक पहुंचाए जाने के बाद भी आज की स्थिति में जिले में 3,280 मीट्रिक टन यूरिया, 13,348 मीट्रिक टन सुपर फॉस्फेट, 1,052 मीट्रिक टन एमओपी, 7,378 मीट्रिक टन डीएपी और 6,054 मीट्रिक टन एनपीके सहित कुल 31,112 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। कलेक्टर ने कहा कि यह स्टॉक किसानों की आवश्यकताओं को देखते हुए पर्याप्त है और किसी भी तरह की कमी नहीं है। कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने जिले के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि खाद की उपलब्धता को लेकर किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति की जा रही है और आवश्यकतानुसार किसानों को यह सुविधा मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि खाद वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या आने पर कृषि विभाग से संपर्क करें और प्रमाणिक जानकारी प्राप्त करें। भ्रामक खबरों से सतर्क रहने की अपीलकलेक्टर की इस अपील से किसानों को राहत मिली है। मौसम अनुकूल होने और समय पर खाद मिलने से इस वर्ष खरीफ फसल की बुवाई में कोई बाधा नहीं आएगी। प्रशासन द्वारा सुनिश्चित खाद वितरण से किसानों को खेती में सुविधा होगी और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खाद की उपलब्धता बनाए रखें और वितरण प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुगम तरीके से संचालित हो। इस प्रकार छिंदवाड़ा जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर किसानों को विश्वास दिलाया गया है और प्रशासन ने भ्रामक खबरों से सतर्क रहने की अपील कर जिम्मेदारीपूर्ण खेती के लिए सहयोग का संदेश दिया है।
दौसा में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को हनी ट्रैप के मामले में फंसा रुपए की डिमांड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है। मामला जिले के महुवा थाने का है। आरोपी नरेंद्र सिंह ने झूठे केस में फंसाने के नाम 5 हजार रुपए ले लिए थे। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए मांग रहा था। चार दिन पहले दर्ज करवाया था मामला आईजी राहुल प्रकाश, एसपी सागर राणा व एएसपी हेमन्त कलाल के निर्देशन और वृत्ताधिकारी मनोहरलाल के सुपरविजन में थाना इंचार्ज राजेन्द्र कुमार की टीम ने गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 11 सितंबर को अमित कुमार निवासी अरोदा पुलिस थाना लखनपुर जिला भरतपुर ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि 8 अगस्त को आरोपियों ने बलात्कार के झूठे प्रकरण में फंसाने के नाम पर डरा धमका कर 5 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद वे लगातार फोन कर धमका रहे थे और पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। इस टीम ने करौली के टोडाभीम थाने के नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उसकी बाइक भी जब्त की है। इसके साथ ही फाइनेंस कर्मचारियों को लेकर भी जांच शुरू की है।
विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार के पाली आने पर शहर के वीडी नगर स्थित जांगिड़ समाज के विश्वकर्मा मंदिर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जांगिड़ समाज के लोगों ने राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार का अभिनंदन किया।स्वस्तिक आर्ट के तुलसीराम की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया गया। मंत्री सुथार ने इस मौके कहा कि विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड सदा संबंधित निपुण कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था करता है। विभिन्न टूल किट देता है और उनको अपने कार्य नियोजन के लिए समय-समय पर लोन भी दिए जाते हैं। इसलिए सभी विभिन्न योजनाओं से परिलाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही पाली में विभाग की ओर से कौशल कार्मिकों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कैंप भी आयोजित किए जाएंगे।इस मौके अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा पाली की ओर से अध्यक्ष भवरलाल आसदेव, मधुसूदन बुढल, पुखराज फौजी, गोविंद राम पाटवा, घनश्याम राणावास, विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली के अध्यक्ष रामचंद्र पिड़वा, पारसमल बुढल, अमरचंद बुढ़ल ओमप्रकाश धामू, देव वंश मालवीय लोहार समाज के अध्यक्ष ताराचंद मालवीय, खीमाराम, सुरेश मालवीय कारपेंटर एसोसिएशन पाली के अध्यक्ष ढगलाराम ओस्तवाल, जब्बरमल जोपिंग, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली की ओर से दुर्गाराम सायल, मूलचंद दायमा, कांतिलाल मारवाड़ जंक्शन, अखिल राजस्थान जांगिड़ ब्राह्मण अधिकारी कर्मचारी महासंघ की और से डॉ बंशीलाल पाखरवड,अमरचंद रालडिया,प्रवीण रालडिया प्रेम प्रकाश शर्मा, बंसीलाल उमरानिया महिला प्रकोष्ठ की ओर से राजरानी डिगोरिया अयोध्या देवी, शांति सायल नवयुवक मंडल की ओर से सूर्यप्रकाश इंद्रानिया, केवल नागल सभी समितियों की ओर से मंत्री सुथार का स्वागत किया गया।
मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र में जुआ खेलते जुआरियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो बनाने के बाद जुआरियों में भागने की होड़ मच गई। वीडियो देखकर ऐसा लगा कि जुआ थाने से महज 200 मीटर दूर खेला जा रहा था। वीडियो शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। इसमें करीब 10 जुआरी हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। बताया गया कि वीडियो किसी जुआरी ने मजाक में बनाया था, लेकिन बाद में इसे वायरल कर दिया गया। वीडियो में एक जुआरी दूसरे का चेहरा जबरन दिखाने की कोशिश कर रहा है। रुपए और ताश के पत्ते भी दिखे वीडियो में ताश के पत्ते बिखरे हुए हैं और 500-500 रुपए नीचे रखे हुए दिख रहे हैं। दिमनी थानाध्यक्ष शशिकुमार ने बताया कि मुसलमान मोहल्ला तो दिमनी में है, लेकिन उन्हें जुआ खेलने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने साफ किया कि यह वीडियो उनके थाना क्षेत्र का नहीं हो सकता।
राजगढ़ जिले के माचलपुर अस्पताल में शनिवार शाम मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। इलाज के दौरान एक युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर पायल पाटीदार के साथ मारपीट कर दी। यहां तक की महिला डॉक्टर के कपड़े भी फाड़ दिए गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। क्या है पूरी घटनाघटना करीब शाम 4 से 4:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। डॉक्टर पायल पाटीदार ने बताया कि मृतक युवक सुबह करीब 9 से 9:30 बजे ओपीडी में इलाज के लिए आया था। उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए जांच के बाद उसे आगे उपचार के लिए झालावाड़ रेफर कर दिया गया। रास्ते में युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन शव को लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे और महिला डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगे। इसी दौरान महिलाओं ने डॉक्टर के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। डॉक्टरों ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई FIRघटना की जानकारी मिलते ही बीएमओ डॉक्टर सुनील चौरसिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर कभी किसी की जान लेने का इरादा नहीं रखते। मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन गुस्से में लौटकर आए और डॉक्टरों के साथ गाली-गलौच करते हुए महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया। चौरसिया ने कहा कि इस तरह के दबाव में कोई भी डॉक्टर काम नहीं कर पाएगा। इसके बाद डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से माचलपुर थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कियापुलिस ने रात में ही मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, मृतक युवक अरविंद मालवीय, पिता प्रेमनारायण मालवीय निवासी माचलपुर, पेंट्री का काम करता था। उसकी पत्नी गर्भवती है। बेटे की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
मंदसौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। वे गांधीसागर रिट्रीट फेस्टिवल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। शनिवार सुबह कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हॉट एयर बैलून में सवार हुए। उड़ान भरने से पहले ही अचानक तेज हवा चलने लगी, जिससे बैलून खतरनाक तरीके से झूलने लगा। बैलून में गर्म हवा भरने वाले बर्नर की आग बैलून के कोने में लगे कपड़े तक पहुंच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल बैलून को संभालते हुए सीएम को बमुश्किल बास्केट (गोंडोला) से नीचे उतारा। इस घटनाक्रम के बाद मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने कहा कि 'मौके पर हादसे जैसा कुछ नहीं था। बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। सीएम केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून के लिए भी पायलट लाइसेंस जरूरी भारत में हॉट एयर बैलून उड़ाने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से एयर ऑपरेटर परमिट लेना जरूरी है। डीजीसीए बैलून की मेकिंग क्वालिटी, बर्नर, बॉस्केट समेत सभी की जांच के बाद लाइसेंस जारी करती है। बैलून उड़ाने वाले पायलट को भी डीजीसीए से 'बैलून पायलट लाइसेंस' लेना जरूरी है। बैलून उड़ाने के लिए प्रोपेन गैस का इस्तेमाल होता है। लीकेज से लपटें फैल सकती हैं। बैलून उड़ाने का सही समय सुबह या शाम होता है, जब हवा शांत रहती है। हवा तेज हो तो बैलून का कपड़ा (एनवेलप) झुक जाता है, बर्नर की लपटें कपड़े को छू सकती है। बैलून में पहले ठंडी हवा और फिर गर्म हवा डाली जाती है। इस दौरान अगर कपड़े का हिस्सा नीचे गिर जाए और बर्नर का फ्लेम उसके पास आ जाए, तो आग लग सकती है। देखिए घटनाक्रम की 5 तस्वीरें... कंपनी-पायलट ने कहा- लाइसेंस जरूरी नहीं है बैलून उड़ाने वाले पायलट इरफान ने कहा कि इस काम में लाइसेंस की जरूरत नहीं। मेरे पास 8 साल का अनुभव है। इवेंट कंपनी के मैनेजर सौरभ गुप्ता ने भी सफाई दी कि हवा को गर्म करना जरूरी है, ताकि बैलून गर्म हवा के साथ ऊपर उठे। 80 फीट के करीब बैलून उड़ता है। कम ऊंचाई पर लाइसेंस जरूरी नहीं है। कंपनी यूपी में 2020 में ब्लैकलिस्ट, 2021 में बहाल पर्यटन विभाग ने आयोजन की जिम्मेदारी गुजरात की 'लल्लूजी एंड संस' कंपनी को दी है। विभाग के अनुसार, इसी कंपनी ने 2019 में प्रयागराज अर्धकुम्भ में टेंट सिटी लगाई थी। बाद में मेला प्राधिकरण व कंपनी के बीच विवाद हुआ। विवाद के कारण प्राधिकरण ने 2020 में कंपनी को 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट किया था। कंपनी ने इसके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया। 2021 में प्राधिकरण व कंपनी के बीच आउट-ऑफ-कोर्ट समझौता हुआ, और ब्लैकलिस्टिंग का आदेश वापस ले लिया। विवाद 107 करोड़ के फर्जी बिलों के भुगतान का था। सांसद के साथ हॉट एयर बैलून में बैठे थेमुख्यमंत्री डॉ. यादव मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता के साथ हॉट एयर बैलून के रोमांचकारी सफर पर निकल रहे थे, लेकिन उस समय हवा की रफ्तार ज्यादा थी। इस वजह से बैलून उड़ नहीं सका। जब उसमें एयर भरी जा रही थी, वह नीचे झुक गया। जिससे निचले हिस्से में आग लग गई। इसके ठीक नीचे सीएम थे। इसके चलते सीएम सिक्योरिटी भी अलर्ट हुई और ट्रॉली को संभाले रखा। दूसरी ओर, एक्सपर्ट और कर्मचारियों ने आग को बुझाया। कलेक्टर बोलीं- सुरक्षा के सभी मानकों का पालन कियाकलेक्टर अदिति गर्ग ने बयान जारी कर कहा कि एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी तरह की कोई चूक नहीं हुई है। मुख्यमंत्री जी केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, गर्म हवा का गुब्बारा होता है। बैलून में हवा की रफ्तार जीरो होनी चाहिएएक्सपर्ट ने बताया कि सुबह 6 से 7:30 बजे के बीच हवा की रफ्तार न के बराबर रहती है। हॉट एयर बैलून में हवा की रफ्तार जीरो होनी चाहिए, लेकिन जब सीएम सवार हुए, तब रफ्तार 15 से 20 किमी प्रतिघंटा तक थी। इस वजह से बैलून ऊपर नहीं जा सका। बैलून का कपड़ा फायर प्रूफ, पूरी तरह सेफहॉट एयर बैलून पायलट इरफान ने कहा कि यह बैलून एलपीजी से चलता है। इसमें दो सिलेंडर लगते हैं। जैसे ही एलपीजी से हीट देंगे तो ऊपर जाएगा। नीचे लाने के लिए भी हीट देनी पड़ती है। बर्नर में आग एलपीजी से ही लग रही है। बर्नर को खड़ा रखेंगे, तभी बैलून में हीट जाएगी। क्लोज करने के समय ही बर्नर को बंद करते हैं। बैलून का कपड़ा फायर प्रूफ है। वह पूरी तरह से सेफ है। मैंने केरला में इसकी ट्रेनिंग ली है। सात साल से इसे चला रहा हूं। मैंने कई राइड कराई हैं। सीएम बोले- कहां विदेश जाना? यही पर सब कुछमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि गांधीसागर महासागर के समान है। यहां प्राकृतिक रूप से भी वन्यजीव संपदा है। मैं रात में यही रुका था और वाटर एक्टिविटी में शामिल हुआ। पर्यटकों के लिए यह स्वर्ग समान है। कहां विदेश जाना? यही पर ऐसी धरोहर और स्पॉट हैं।
छिंदवाड़ा के प्राथमिक शाला थुयेपानी में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक शिवशंकर चौरसिया को कार्य में लगातार लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेंद्र सिंह मरकाम ने आदेश जारी किए। 9 सितंबर को ग्राम थुयेपानी के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर शैलेंद्र सिंह को शिकायत दी थी कि शिक्षक पढ़ाई में लापरवाही कर रहे हैं। जांच दल ने मौके पर जांच की तो आरोप सही पाए गए। पहले भी हुई थी कार्रवाई शिवशंकर चौरसिया पर इससे पहले भी 30 जुलाई 2025 को दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं आया। उनके कृत्य को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन मानते हुए कदाचार की श्रेणी में रखा गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जुन्नारदेव के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ता मिलेगा। तीन अन्य शिक्षकों पर भी कार्रवाई सहायक आयुक्त ने प्राथमिक शिक्षक कुंवरलाल चौरिया और उच्च श्रेणी शिक्षक जानिकराम सराठे की दो-दो वेतन वृद्धि रोक दी है। वहीं माध्यमिक शिक्षिका नीता कोल्हे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है।
रतलाम में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत के दौरान कुटुंब न्यायालय में भावुक नजारा देखने को मिला। पति-पत्नी के बीच डेढ़ साल से चल रहे मतभेद खत्म हो गए और उन्होंने फिर से साथ रहने का फैसला किया। दोनों की एक बेटी भी है। अदालत में समझाइश के बाद उन्होंने एक-दूसरे को माला पहनाई और खुशी-खुशी अपने घर लौट गए। पति-पत्नी ने 6 अगस्त 2025 को तलाक के लिए याचिका दायर की थी। लेकिन लोक अदालत में न्यायाधीशों ने उन्हें समझाया कि अलग रहने से बेटी पर विपरीत असर पड़ेगा। साथ रहने से उनके और बेटी के भविष्य में सुधार होगा। समझाइश काम आई और दोनों ने मिलकर वैवाहिक जीवन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया। चार प्रकरणों में हुई सुलह लोक अदालत में ऐसे चार प्रकरण आए, जिनमें पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे। सभी मामलों में समझाइश देकर दंपतियों को साथ रहने के लिए राजी किया गया। सभी ने एक-दूसरे को माला पहनाई, मिठाई खिलाई और उनके सुखद भविष्य के लिए पौधे भेंट किए गए। दहेज और भरण-पोषण वाले केस भी सुलझे एक मामले में पत्नी ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और भरण-पोषण का केस लगाया था। शादी जून 2022 में हुई थी और 5 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे। अदालत में समझाइश के बाद यह दंपति भी साथ रहने को तैयार हो गया। इसी तरह भरण-पोषण से जुड़े दो अन्य मामलों में भी पति-पत्नी फिर से एक हुए। 1623 में से 1060 मामलों का निपटारा एडीआर भवन, जिला न्यायालय परिसर में हुई नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष नीना आशापुरे ने किया। जिले में लंबित 1623 समझौता योग्य प्रकरणों में से 1060 का निराकरण किया गया। इसमें 2474 लोग लाभान्वित हुए।
दुर्ग जिले के भिलाई में रहने वाले 2 भाई ऑनलाइन जॉब के झांसे में आकर फर्जीवाड़ा का शिकार हो गए। इनके पिता पिछले 36 सालों से अंडे की दुकान लगाते है। उन्होंने अपने दोनों बच्चों को लोन लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई लेकिन जब नौकरी नहीं मिली तो वे एक ऐसी कंपनी से जुड़ गए, जो फर्जी निकली। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित को कंपनी से जुड़े 5 महीने ही हुए थे कि 11 सिंतबर की रात यूपी पुलिस ने भिलाई पहुंचकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विदेश में नौकरी लगाने और फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाने के आरोप में उन्हें पकड़ा है। लेकिन FIR में दोनों का नाम नहीं है। FIR कपंनी के खिलाफ हुई है। पीड़ित परिवार ने अब मदद की गुहार लगाई है। पिता का कहना है कि उनका बेटा बी फॉर एफ माइक्रो फाइनेंस कंपनी से जुड़ा था, जबकि यूपी में अरेबियन कंपनी पर मामला दर्ज है, FIR की कॉपी में दोनों भाइयों के नाम भी नहीं है। एक गलती की वजह से पूरा परिवार अब मुसीबत में आ गया है। अब पढ़िए पूरा मामला गुरुवार (11 सितंबर) की रात भिलाई के कैंप-1 सुभाष चौक से अचानक एक कार से उतरे चार से ज्यादा लोग अंडा दुकान लगाने वाले 2 भाइयों शुभम शाह (27) और विष्णु कुमार शाह (31) को उठाकर ले जाते हैं। परिजन तत्काल थाने में सूचना देते हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण का मामला दर्ज करती है। लेकिन अगले ही दिन अपहरण का मामला दर्ज करने वाली पुलिस इस पूरे मामले को झूठा बताती है। उनके मुताबिक उन्हें यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी सूचना दुर्ग पुलिस को दे दी गई है। मौके पर परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई थी। पुलिस ने सूचना दी है कि यूपी पुलिस ने इन दोनों युवकों को उत्तर प्रदेश के जिला अंबेडकर नगर थाना सुल्तानपुर राजे सुल्तानपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 184-25 और 185-25 में गिरफ्तार किया है। दैनिक भास्कर डिजिटल ने इस अपराध क्रमांक में दर्ज एफआईआर की कॉपी को खोज निकाला। दोनों एफआईआर की कॉपी दैनिक भास्कर डिजिटल के पास है। जिन मामलों में इन दोनों युवकों के गिरफ्तार की बात कही जा रही है उस एफआईआर में इन दोनों ही युवकों का नाम नहीं है। FIR कंपनी के खिलाफ हुई है। बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी के मामले में अज्ञात आरोपियों में इन दोनों भाइयों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिता ने लगाई मदद की गुहार पिता ने 36 सालों तक अंडे की दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण किया। मकसद सिर्फ इतना था कि दोनों बेटों को अच्छी शिक्षा दिलाकर इंजीनियर बना सकें। पिता शिवशंकर शाह का सपना पूरा भी हुआ। बड़ा बेटा विष्णु शाह बीई और छोटा बेटा शुभम शाह पॉलिटेक्निक से इंजीनियर बन गया। लेकिन नौकरी नहीं मिली। पिता कर्ज में डूबे रहे और बेटे मजबूरी में रात को अंडे की दुकान पर हाथ बटाने लगे। इसी बीच ऑनलाइन जॉब के झांसे में आकर बड़ा बेटा विष्णु एक फर्जी कंपनी से जुड़ गया। कंपनी ने उसे छत्तीसगढ़ का एचआर हेड बना दिया। काम सिर्फ इतना था कि मोबाइल के जरिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेना और रिपोर्ट कंपनी को भेजना। पैसे का लेन-देन उसके पास नहीं होता था। 5 महीने तक उसने यह काम किया और एक बार ही 25 हजार रुपए सैलरी मिली। तीन महीने का वेतन आज तक नहीं मिला। बाद में जब शक हुआ तो काम छोड़ दिया। लेकिन अब कंपनी के फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने विष्णु और उसके छोटे भाई शुभम को भी गिरफ्तार कर लिया। यूपी में जिस कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज, उस कंपनी का नाम भी नहीं सुना पिता शिवशंकर शाह ने बताया कि बेटे ने बी फॉर एफ माइक्रो फाइनेंस के बारे में बताया था। उसी कंपनी का टी-शर्ट भी आया था। लेकिन यूपी में जिस अरेबियन कंपनी पर मामला दर्ज है, इसका नाम तो कभी सुना ही नहीं। बता दें कि अंबेडकर नगर की अरेबियन कंपनी पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। कंपनी रातों-रात फरार हो गई। जिन लोगों ने पैसे दिए थे, उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई। यूपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जिसमें विष्णु और शुभम का नाम नहीं था। लेकिन पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। पिता बोले- एक को ले जा रहे थे, छोटे ने विरोध किया तो उसे भी उठा ले गए पिता शिवशंकर शाह का कहना है कि पुलिस बड़े बेटे विष्णु को ले जा रही थी। छोटे बेटे शुभम ने विरोध किया तो उसे भी उठा लिया। हमारा बेटा सिर्फ नौकरी की तलाश में हाथ-पैर मार रहा था। उसने ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई किया। कंपनी ने लोगो और टी-शर्ट तक भेजी थी। हमें भी भरोसा हो गया कि अच्छी कंपनी है। लेकिन अब पता चला कि कंपनी फर्जी थी और आज उसकी सजा मेरे बेटे को मिल रही है। गाजियाबाद बुलाया, फिर कहा घर से काम करो शिवशंकर शाह बताते हैं कि कंपनी ने पहले कहा था कि गाजियाबाद आकर जॉइनिंग करनी होगी। लेकिन बाद में कहा कि भिलाई से ही काम करो। यहां तक कि ऑफिस खोलने को भी कहा गया। लेकिन घर की हालत खराब होने के कारण ऑफिस नहीं खोल पाए। तब कंपनी ने घर से ही ऑनलाइन काम करने के लिए कह दिया। 4 महीने तक लगातार काम करने के बाद सिर्फ एक महीने की तनख्वाह मिली। जब शिकायत करने की बात आई तो बेटे ने कहा कि अगर कंप्लेन करूंगा तो तीन महीने का बकाया वेतन भी डूब जाएगा। इसीलिए शिकायत दर्ज नहीं कराई। शादी की चिंता में डूबा परिवार विष्णु की फरवरी में शादी होनी थी। सगाई हो चुकी है। लेकिन पुलिस कार्रवाई के बाद परिवार को डर सता रहा है कि कहीं शादी न टूट जाए। पिता कहते हैं कि हमने 36 साल तक अंडा बेचकर परिवार चलाया। बेटों को पढ़ाया-लिखाया। अब जब उनकी जिंदगी पटरी पर आनी थी, तभी उन पर मुसीबत आ गई। हमारे पास न घर का किराया चुकाने के पैसे हैं, न बीएसपी क्वार्टर का किस्त भरने की क्षमता। दोनों बेटे ही परिवार का सहारा थे, अब वे जेल में हैं। पूरा परिवार कर्ज में डूबा शिवशंकर शाह ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लिया था। बड़ी मुश्किल से एक महीने पहले ही लोन खत्म हुआ है। घर बनाने के लिए भी कर्ज लेने की तैयारी थी। लेकिन अचानक हुए इस घटनाक्रम ने परिवार को तोड़कर रख दिया है। पिता की फरियाद शिवशंकर शाह बार-बार यही कह रहे हैं कि उनके बेटे ठगी में शामिल नहीं थे। वे तो दिन में नौकरी का काम करते थे और रात में दुकान पर उनकी मदद करते थे। हम गरीब लोग हैं। 36 साल से अंडा बेचकर बेटों को पढ़ाया। सपना था कि बेटे इंजीनियर बनकर अच्छी नौकरी करें। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि पुलिस जेल ले गई और परिवार का कोई सहारा नहीं बचा। ................................ इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... अंडा-ठेला चलाने वाले भाइयों का अपहरण नहीं,यूपी पुलिस ने उठाया:कहा- विदेश में नौकरी लगाने फर्जी पासपोर्ट-वीजा बनाकर धोखाधड़ी की, FIR में नाम नहीं दुर्ग जिले के भिलाई में अंडा ठेला लगाने वाले जिन 2 भाइयों का अपहरण हुआ था, उनकी ये कहानी झूठी निकली। दरअसल दुर्ग पुलिस ने पहले तो अपहरण का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन अब पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर...
केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार शाम पत्नी साधना सिंह के साथ निजी दौरे पर पचमढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने बड़े महादेव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर से निकलते समय परिसर में बैठे बंदरों को देखकर शिवराज सिंह बेहद खुश हुए और यह नजारा उनके फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें साझा की गईं। कैप्शन लिखा गया- “खींच मेरी फोटो”। इसमें शिवराज, साधना सिंह और उनका स्टाफ हंसी-खुशी नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर 2 घंटे में ही 300 से ज्यादा कमेंट और 8 हजार लाइक आ गए। बिना प्रतिनिधि और अफसरों के निजी दौरा केंद्रीय मंत्री का यह दौरा पूरी तरह निजी रहा। प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ पिपरिया एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव ने रविशंकर भवन में गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा कोई जनप्रतिनिधि या अफसर मौजूद नहीं रहा। पसंदीदा जगह है पचमढ़ी सतपुड़ा की वादियों के बीच स्थित पचमढ़ी शिवराज सिंह चौहान की पसंदीदा जगह रही है। वे मुख्यमंत्री रहते भी साल में एक-दो बार परिवार के साथ यहां आते थे और भोलेनाथ के दर्शन कर शांति और सुकून के पल बिताते थे।
सस्ती ब्याज दर पर लोन दिलाने का लालच देकर बैंक खाते खुलवाने और उन खातों में धोखाधड़ी के पैसों का लेनदेन करने के मामले में सागर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सूरत से आरोपी दिनेश पटेल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल जब्त किया गया है। 10 सितंबर को देवरी थाने में ग्राम जैतपुर पिपरिया निवासी प्रकाश अहिरवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मजदूरी के लिए सूरत गया था, जहां उसकी मुलाकात दिनेश पटेल से हुई। दिनेश ने लोन दिलाने का भरोसा दिलाया और अपने साथी जयेश बघेला से मिलवाया। दोनों ने खाताधारक से पंजाब नेशनल बैंक और इंडसलैंड बैंक में खाते खुलवाए। पासबुक ले जाने के बाद भी लोन नहीं मिला, जबकि खातों से संदिग्ध लेनदेन होने लगे। लोन दिलाने का झांसा देकर बैंक खाते खुलवाते थेआरोपी जयेश और दिनेश लोगों को सस्ते ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर बैंक खाते खुलवाते थे। खातों की पासबुक अपने पास रख लेते और उन्हीं खातों से धोखाधड़ी का पैसा ट्रांसफर किया जाता था। जांच में सामने आया कि सूरत में भी उन्होंने फरियादी के बेटे और उसके साथी के नाम पर बैंक खाते खुलवाए थे। पुलिस ने सूरत से पकड़ा आरोपी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिनेश पटेल और जयेश बघेला के खिलाफ मामला दर्ज किया। साइबर सेल ने जांच करते हुए आरोपी की लोकेशन सूरत में ट्रेस की। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर दिनेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया और उसे सागर लाकर पूछताछ शुरू की। और भी आरोपी तलाश में पूछताछ में दिनेश ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों बाटला और जयेश बघेला के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देता था। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जब्त मोबाइल और एटीएम कार्ड की डिटेल खंगाली जा रही है।
बुरहानपुर जिला न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशिता श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कुल 6 खंडपीठों का गठन किया गया, जिनके माध्यम से 2108 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इनमें न्यायालय में लंबित 382 समझौता योग्य मामले शामिल थे। वहीं, प्री-लिटिगेशन से जुड़े बैंकों, नगर पालिका के संपत्ति कर, जलकर, बिजली विभाग और बीएसएनएल से जुड़े 1726 मामलों का भी निपटारा किया गया। लोक अदालत में कुल 9 लाख 10 हजार रुपए का अवॉर्ड पारित किया गया, जिससे 2609 लोगों को लाभ मिला। अधिकारियों का कहना है कि लोक अदालत से लोगों को न केवल त्वरित न्याय मिलता है बल्कि समय और धन की भी बचत होती है। कार्यक्रम में प्रथम जिला न्यायाधीश इंदुकांत तिवारी, वरिष्ठ खंड न्यायाधीश प्रेमदीप सांकला, द्वितीय जिला न्यायाधीश निलेश कुमार जिरेती और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सरिता जतारिया उपस्थित रहे। वहीं, पैरालीगल वॉलेंटियर्स नंदकिशोर जांगड़े, अताउल्ला खान और राजू भंवरे ने सहयोग प्रदान किया।
सागर के केसली विकासखंड के सहजपुर गांव में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। स्टोर का लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद भी दवाइयों की बिक्री की जा रही थी। जांच में 3-4 साल पुरानी एक्सपायरी दवाइयां मिलीं। शनिवार को तहसीलदार की टीम ने स्टोर को सील कर दिया। केसली तहसीलदार, बीएमओ, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और डॉक्टर विकास अग्रवाल की टीम ने सहजपुर पहुंचकर राजेश मेडिकल स्टोर की जांच की। यहां से दो बोरियां एक्सपायरी दवाइयों की बरामद हुईं। मेडिकल स्टोर संचालक जिनेंद्र जैन का लाइसेंस भी खत्म हो चुका था। गांव-गांव भेजी जा रही थीं दवाइयां टीम ने पाया कि संचालक अवैध रूप से अनधिकृत दवाइयों की बिक्री कर रहा था। इसके अलावा वह गांव-गांव जाकर दवाइयों की डिलीवरी भी करवाता था, जबकि उसके पास इसकी पात्रता नहीं थी। स्टोर सील, कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी अनियमितताएं मिलने के बाद राजेश मेडिकल स्टोर को तत्काल सील कर दिया गया। एक्सपायरी दवाओं को जब्त कर पंचनामा बनाया गया। जांच दल ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
छतरपुर में अवैध कॉलोनियों की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर चार कॉलोनियों को नोटिस जारी किए गए हैं। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि 50 अवैध कॉलोनियों के प्रकरण कलेक्टर को भेजे गए हैं। इन सभी कॉलोनियों में जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। पटवारी रोजाना नए मामलों की जांच कर रहे हैं। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जा रही है। नौगांव रोड पर मेडिकल कॉलेज के कारण अवैध कॉलोनियों का विकास तेजी से हो रहा है। प्रशासन इन पर कड़ी नजर रख रहा है। एसडीएम ने कहा कि कॉलोनी विकसित करने के लिए रेरा की अनुमति जरूरी है। साथ ही डेवलपमेंट प्लान और नगर पालिका या ग्राम पंचायत की मंजूरी भी चाहिए। वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है। खसरे में प्रविष्टि होने के बाद भूखंडों की बिक्री पूरी तरह रोक दी जाती है। जिन चार कॉलोनियों को नोटिस भेजे गए हैं, उनसे जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आज हिन्दी दिवस है। आज ही के दिन 1949 में हिन्दी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। हिंदी भाषा के महत्व को समझाने और उसे प्रोत्साहित करने 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिन्दी दिवस को लेकर दैनिक भास्कर की टीम ने राजधानी रायपुर के 100 छात्रों पर एक सर्वेक्षण किया। इन 100 में 50 उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र हैं और 50 कॉलेज के स्टूडेंट्स हैं। इन छात्रों से 3 सवाल पूछे गए- हिन्दी के बारे में आप क्या सोचते हैं, 200 शब्दों में लिखिए। हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है और किसी कविता की चार पंक्ति। इसके लिए सभी छात्रों को आधे घंटे का समय दिया गया। 200 शब्दों के लेख में छात्रों ने कई गलतियां की हैं। कई स्टूडेंट्स ऐसी भी रहे जो हिन्दुस्तान, संवैधानिक, विकसित, वासियों, प्रतीक, जीवन यहां तक की हिन्दी भी सही नहीं लिख पाए। 45 प्रतिशत छात्रों को हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है, ये नहीं पता था। कई स्टूडेंट्स ने लिखा कि हिंदी बोलने पर अनपढ़ समझा जाता है, नौकरी नहीं मिलती। उच्चतर माध्यमिक के 50 में सिर्फ 10 छात्रों ने ही हिन्दी को राजभाषा लिखा। अन्य छात्रों ने इसे राष्ट्रभाषा बताया। कॉलेज छात्रों की बात करें तो 50 में 22 स्टूडेंट हिन्दी की कोई कविता नहीं लिख पाए। सर्वेक्षण से निकले दूसरे तथ्यों, आंकड़ों और प्रतिशत पर हम आगे आपको विस्तार से बताएंगे, लेकिन इससे पहले छात्रों ने जो लिखा है, वो आपके सामने रखते हैं। छात्रों ने लिखा - हिन्दी बोलने पर अनपढ़ समझा जाता है। स्कूल में पढ़ने वाले सभी 50 छात्रों के लेख के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु- ये पांच बिन्दु एक से थे। अधिकतर कॉलेज छात्रों ने भी ये लिखा कि हिंदी की अपेक्षा अंग्रेजी बोलने वाले को समाज में ज्यादा प्रतिष्ठता मिलती है। उन्हें ज्यादा पढ़ा-लिखा और बेहतर समझा जाता है। उनके लिए अवसर ज्यादा हैं। हिन्दी बोलने वाले उपेक्षित है। यही कारण है घर वाले उन्हें अंग्रेजी माध्यम स्कूल भेजते हैं। छात्र नहीं लिख पाए हिन्दी पर अपने विचार, लिखा - पुराण हिन्दी में लिखे गए छात्रों को हिन्दी पर अपने विचार लिखने का कहा गया था, लेकिन उच्चतर माध्यमिक के 50 में सिर्फ 15 छात्र ही हिन्दी को लेकर अपने विचार ठीक तरह से लिख पाए। वहीं महाविद्यालय के 22 छात्र अपने विचार लिख पाए। अधिकतर ने हिन्दी का इतिहास, हिन्दी कवियों के नाम और हिन्दी दिवस पर निबंध लिखा। उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्रों ने ये लिखा- कॉलेज के छात्रों ने ये लिखा- अधिकतर छात्रों को याद नहीं कविता, जिन्होंने लिखी- उन्हें कवि का नाम नहीं मालूम कविता लिखने की बात करें तो उच्चतर माध्यमिक के 50 में से सिर्फ 19 छात्र यानी सिर्फ 38.4% बच्चे ही कविता लिख पाए। कॉलेज में ये आंकड़े कुछ ठीक रहे। 50 में से 27 छात्रों ने यानी 53 प्रतिशत छात्रों ने कविता लिखी। हालांकि इनमें कई ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने कविता और कवियों का नाम गलत लिखा। विशेषज्ञ बोले- वॉट्सऐप ने भाषा बिगाड़ी पिछले 10 से ज्यादा सालों से हिन्दी पढ़ा रहे शिक्षकों ने हमने हिंदी भाषा को लेकर चर्चा की। शिक्षिका किरण तिवारी ने बताया कि बच्चों का व्याकरण कमजोर है। बच्चे हिन्दी से दूर भागते हैं। इसका दोष बच्चों का दोष नहीं है। वो सोचते हिन्दी में हैं, लेकिन अब अंग्रेजी सीखने का दबाव इतना है कि बच्चे हिन्दी से दूर हो रहे हैं। उन्हें लगता है कि हिन्दी किस काम आएगी। वहीं शिक्षिका अनामिका तिवारी ने बताया कि हिन्दी को लेकर लोग जागरूक नहीं है। पाठ्यक्रमों से भी हिन्दी साहित्य को विशेष स्थान नहीं मिला। इसके चलते बच्चे अपनी ही भाषा से दूर जा रहे हैं। दूसरी ओर वॉट्सऐप में जिस तरह से हिन्दी लिखी जा रही है, उसने बच्चों को सही हिन्दी लिखना भूला दिया है। अब इन 5 ग्राफिक्स में जानिए हिंदी का इतिहास- संदर्भः
दतिया में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आज रविवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मेंटेनेंस की घोषणा की है। सुरक्षा कारणों से इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। शहरी क्षेत्रों में अगरबत्ती फैक्ट्री, मुक्तिधाम, गड़रिया की चौकी और माइक्रोवेव टावर प्रभावित होंगे। साथ ही एसएएफ कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज हॉस्टल, 29वीं बटालियन कार्यालय और न्यू कलेक्ट्रेट क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी। यह कटौती सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ौनी, घूघसी, लमकना और उरीना सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 फीडर प्रभावित होंगे। गंधारी, दुरसड़ा, रिछार, सरसई, बेहरूका, बड़ौनी, बरगांय, लमकना और लहरा आबादी फीडर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस होगा। विद्युत वितरण कंपनी ने सूचित किया है कि, आवश्यकता पड़ने पर बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
मेरठ के एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में आज नई प्रबंध समिति के लिए मतदान शुरू हो चुका है। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले मतदान में 1367 सदस्य हिस्सा लेंगे। मतदाताओं को उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन करना है। चुनाव अधिकारी डा. एसपी देशवाल और सपन सोढ़ी के अनुसार, मतदान के लिए सदस्यों को क्लब का बकाया शुल्क जमा कर नो ड्यूज प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य है। मतदान केंद्र में प्रवेश पहचान पत्र दिखाने पर ही मिलेगा। शनिवार को 400 से अधिक सदस्यों ने बकाया राशि जमा कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया। फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदान केंद्र के बाहर दो टेबल लगाई जाएंगी। इन पर दोनों पैनल के दो-दो प्रतिनिधि और क्लब का एक कर्मचारी मौजूद रहेगा। सभी मतदाताओं को प्रवेश से पहले इन टेबल से होकर गुजरना होगा। इस बार क्लब ने खान-पान की व्यवस्था एक ही स्थान पर की है। दोनों पैनल से इसके लिए एक-एक लाख रुपये लिए गए हैं। परिवर्तन परिवार पैनल से उपाध्यक्ष पद के लिए जेपी अग्रवाल, सचिव पद के लिए संजय कुमार और कोषाध्यक्ष पद के लिए राहुल दास चुनाव लड़ रहे हैं। टेस्टेड एंड ट्रस्टेड पैनल से क्रमशः शुभेंद्र मित्तल, अंकुर जग्गी और अजय अग्रवाल मैदान में हैं। दोनों पैनल ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर अपने घोषणापत्र प्रस्तुत किए। मतगणना के बाद देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
दुर्ग जिले में एक युवक ने एकतरफा प्यार में गांव भर में दहशत का माहौल बना दिया। युवक अपराधी प्रवृत्ति का था। वह ग्राम उमरपोटी की एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन लड़की उसे बिल्कुल पसंद नहीं करती थी। आरोपी ने उस लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर अपने पास रखकर जबरदस्ती बात करने और प्यार करने का दबाव बनाने लगा। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। सिरफिरे युवक ने हथियार लेकर लड़की के परिवार को खत्म करने धमकी देता। यहां तक की पीड़िता के भाई से कहता था कि मैं तेरी बहन से ही शादी करूंगा। 2 साल से सबको परेशान कर रखा था। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने 13 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे डॉन बनने की ख्वाहिश थी। वो अपने आप को बड़ा गुंडा साबित करने के लिए धारदार हथियार लेकर इधर-उधर घूमता रहता था और लोगों को जान से मारने की धमकी देता था। शिकायत के बाद पकड़ाया आरोपी पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी ने 11 सितंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25) और उसके नाबालिग साथी ने ग्राम उमरपोटी में घर के पास गाली-गलौज करते हुए चाकू लहराया और जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल पवार और नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया। खैरागढ़ से लाता था हथियार तलाशी में राहुल पवार से 2 नग चाकू और 1 मोबाइल बरामद किया गया। वहीं, घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने 1 नग चाकू, 1 गुप्ती और 1 लोहे का स्टिक भी जब्त किया। आरोपी ने हथियार खैरागढ़ से लाने की बात कबूली। ग्रामीणों में मन में खौफ बनाना था लक्ष्य पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25) गांव में लगातार लोगों को मन में खौफ पैदा करना चाहता था। इसलिए वो लोगों को मारने डराने और धमकाने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करता था। लंबे समय से आरोपी की दहशत से परेशान गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई बेहद जरूरी थी, जिससे क्षेत्र में शांति का माहौल वापस लौट सके। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। न्यायिक रिमांड पर जेल पुलिस ने आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार और विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी को चाकू और अन्य हथियार सप्लाई करने वाले लोग कौन हैं। .......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... सिरफिरे आशिक ने लड़की के बॉयफ्रेंड का किया मर्डर: छत्तीसगढ़ में बात करने से मना करने पर चाकू से किए वार; गांव में बवाल छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में शनिवार की रात युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। यह पूरा मामला एकतरफा प्यार का है। आरोपी एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। इसे लेकर उसका युवती के बॉयफ्रेंड से विवाद हुआ था। पढ़ें पूरी खबर...
जौनपुर में कोयला कारोबारी दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार रात साढ़े 11 बजे दोनों छोटे भाई की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे। घर से 200 मीटर पहले ही बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद दोनों भाई बाइक से गिर गए। आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें देखकर बदमाश भाग गए। परिजन दोनों भाइयों को प्रयागराज ले जाने लगे। रास्ते में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई। पूरी वारदात रामनगर गांव के मझिगवां मोड़ के निकट बेलवार मार्ग पर हुई। डबल मर्डर की सूचना पर SP डॉक्टर कौस्तुभ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक ने टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए। मृतकों की पहचान शाहजहां (55) और उनके छोटे भाई जहांगीर (53) के रूप में हुई है। 3 तस्वीरें देखिए- बाइक नहीं रोकी तो घेरकर बरसाई गोलियांप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, दोनों भाई मझिगवां मोड़ के पास पहुंचे ही थे, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। न रुकने पर बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली लगने से दोनों भाई बाइक से गिर गए। इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए। थोड़ी देर में आसपास के लोग पहुंच गए। देखा तो दोनों भाई खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहे थे। उन्हें घरवाले CHC ले गए।' CHC अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों भाइयों को प्रयागराज रेफर कर दिया। रास्ते में ही शाहजहां की मौत हो गई। जहांगीर को प्रयागराज के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या की गई है। दोनों भाई कोलकाता में कोयले का कारोबार करते थे। परिवार में शादी पड़ी हुई थी, इसलिए आए थे। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है। खबर अपडेट की जा रही है....
देशभर में अपनी परंपरा और भव्यता के लिए प्रसिद्ध छिंदवाड़ा की श्रीरामलीला 19 सितंबर से शुरू होगी। मानस भवन, छोटी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में हुई वार्षिक बैठक में मंचन की रूपरेखा और दशहरे की तैयारियां तय की गईं। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार सांसद विवेक बंटी साहू भी पहली बार मंच पर कलाकार के रूप में अभिनय करेंगे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ संरक्षक सतीश दुबे ‘लाला’ ने की। संरक्षक कस्तूरचंद जैन ने स्वागत किया और राजू चरणागर ने कार्ययोजना रखी। उन्होंने श्रीरामलीला को परंपरा और आधुनिकता के साथ और आकर्षक बनाने के सुझाव दिए। वरिष्ठ कलाकार श्रांत चंदेल ने बताया कि इस बार दर्शकों को नए और प्रेरणादायक प्रसंग देखने को मिलेंगे। 19 सितंबर से होगा मंचन निर्णय लिया गया कि 19 सितंबर से प्रतिदिन रात 9 बजे श्रीरामलीला का मंचन होगा। कोषाध्यक्ष सुभाष साहू ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया और सचिव राजेंद्र आचार्य ने आमंत्रण पत्र व मंचन दृश्य का विमोचन कराया। उपाध्यक्ष तरुण जैन ने भोग सेवा की जानकारी दी। बैठक का संचालन मयंक चौरसिया ने किया। 2 अक्टूबर को रावण दहन उपाध्यक्ष रोहित द्विवेदी ने बताया कि 2 अक्टूबर को परंपरा के अनुसार शाम 6:30 बजे दशहरा मैदान में रावण दहन होगा। शोभायात्रा छोटी बाजार से निकलकर छापाखाना, बुधवारी बाजार, राज्यपाल चौक होते हुए मैदान पहुंचेगी। दहन के बाद विजय जुलूस फव्वारा चौक, गोलागंज होते हुए छोटी बाजार में संपन्न होगा। सांसद भी करेंगे अभिनय इस बार खास बात यह होगी कि सांसद विवेक बंटी साहू मंच पर अभिनय करेंगे। मंडल ने उनकी घोषणा का स्वागत किया। यह पहली बार है जब छिंदवाड़ा की ऐतिहासिक श्रीरामलीला में कोई सांसद कलाकार के रूप में भाग लेगा।
लखनऊ में एक बार फिर से होर्डिंग वार शुरू हो गया है। आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा से ठीक पहले सपा दफ्तर के बाहर होर्डिंग लगाई गई है। होर्डिंग में सपा और भाजपा के समय में विश्वकर्मा समाज को मिलने वाली सौगात की तुलना हुई है। होर्डिंग समाजवादी पार्टी नेता इंजीनियर संदीप विश्वकर्मा की ओर से लगाई गई है। इसमें विश्वकर्मा समाज के मुद्दों पर समाजवादी पार्टी और भाजपा की तुलना की गई है। पोस्टर पर साफ पर लिखा है –“फर्क साफ है। विश्वकर्मा समाज को समाजवादी पार्टी और भाजपा से अब तक क्या मिला है।” गिनाईं सपा सरकार की उपलब्धियां विश्वकर्मा पूजा की सरकारी छुट्टी। विश्वकर्मा समाज से पहली बार मंत्री बनाना। समाज को राजनीतिक पहचान और सम्मान देना। इंटर पास युवाओं को आईटीआई की डिग्री उपलब्ध कराना। भदोही की नाबालिग लक्ष्मी विश्वकर्मा हत्याकांड में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता। इन तमाम बातों के आगे हरे रंग का टिक लगाकर सपा की उपलब्धियों को गिनाया गया है। भाजपा पर उठाए सवाल पोस्टर के दूसरे हिस्से में भाजपा सरकार निशाना साधा गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि सपा सरकार में मिलने वाली छुट्टी और योजनाओं को भाजपा का ने खत्म कर दिया है। भाजपा के द्वारा की गई कार्रवाई के आगे “रद्द” और “जीरो” लिखा है। इंजीनियर संदीप विश्वकर्मा ने कहा भाजपा सरकार केवल हिंदू के नाम पर विश्वकर्मा समाज के साथ छलावा कर रही है। योगी सरकार 8 साल से प्रदेश में है लेकिन समाज को कुछ नहीं मिला। विश्वकर्मा समाज के साथ लगातार शोषण हो रहा है। समाजवादी सरकार में विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी मिली थी जिसे रद्द कर दिया गया। इसके अलावा समाज के विकास के लिए पहली बार मंत्री बनाए गए और युवाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ा गया था जो कि इस सरकार में सब खत्म हो गया।
रतलाम के नामली के गैरेज संचालक का शव पेड़ पर गमछे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। गैरेज संचालक 12 दिन पहले तीन बेटियों को अपने साथ लेकर गई पत्नी को तलाश करने निकला था। चार दिन से वह अपने घर भी नहीं पहुंचा। शनिवार रात फांसी पर लटके होने का वीडियो सामने आया तो परिजनों को इस बारे में जानकारी लगी। मृतक का नाम जीवनदास (42) पिता गोपालदास बैरागी निवासी वार्ड नंबर 2 छात्रावास के पीछे नामली है। जीवनदास का शव शनिवार रात करीब 8 बजे महू-नीमच फोरलेन पर बिलपांक से 3 किमी दूर जमुनिया गांव में रोड की साइड में पेड़ पर लटका हुआ शव मिला। मौके पर उसकी रतलाम पासिंग एक स्कूटी भी खड़ी थी। सूचना मिलने पर बिलपांक थाना टीआई अयूब खान समेत फॉरेंसिक अधिकारी अतुल मित्तल समेत अन्य पहुंचे। परिजनों को सूचना मिलने पर वह भी पहुंचे। पंचनामा बनाकर शव को फंदे से उतारकर रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा। रविवार सुबह पीएम होगा। चार दिन पूर्व घर से निकला था मृतक के छोटे भाई देवेंद्र (35) ने बताया कि भाई जीवन 4 दिन से घर पर नहीं था। भाई जीवन की पत्नी माया 12 दिन पूर्व अपनी 14 साल, 10 साल और 7 साल की तीन बेटियों को लेकर कहीं चली गई है। तब से जीवन पत्नी और बेटियों की तलाश कर रहा था। जीवन की 17 साल की बड़ी बेटी को हमारी बहन के यहां भेज रखा है। भाई का ससुराल धार जिले के रिंगनोद में है। शुक्रवार रात हुई बात भाई देवेंद्र ने बताया शुक्रवार रात 12 बजे भाई जीवन से मोबाइल पर बात हुई थी। उसने बताया कि वह जबलपुर में हैं। वहां से नामली आने के लिए ट्रेन में बैठ गया। शनिवार सुबह 11.59 बजे भी उसका कॉल आया। लेकिन मैं रिसीव नहीं कर पाया। फिर दोपहर 12.14 बजे वॉट्सऐप पर मैसेज आया। उसमें एक मोबाइल नंबर लिखा था। उस पर बात करने के लिए लिखा था। उस नंबर पर मैंने कॉल किया लेकिन किसी ने रिसीव ही नहीं किया। ट्रू कॉलर पर उसका नाम भी नहीं आया। शनिवार रात करीब 7.30 बजे भाई विजय को कॉल किया। उसने रिसीव नहीं किया। इसके 5 मिनट बाद ही पुलिस का कॉल आया। पता चला कि फोरलेन की साइड में भाई का पेड़ पर शव लटका है। सूचना पर मैं और परिजन मौके पर पहुंचे। भाई ने जताई हत्या की आशंका मृतक जीवन के भाई देवेंद्र ने मृतक भाई के हत्या की आशंका जताते हुए ससुरालवालों पर आरोप लगाए हैं। बताया कि भाभी माया 12 दिन से तीन बेटियों को लेकर कहीं चली गई है। तब से भैया परेशान थे। उसी समय से वो इनकी तलाश कर रहे हैं। तलाश करने इंदौर, धार और जबलपुर तक गए। मामले की जांच की जाए। भाभी की तलाश कर उससे और उसके मायकों से वालों से पूछताछ की जाए। जिससे भाई की मौत का सच सामने आ सके। आंखों पर चश्मा, पैर में चप्पल बिलपांक टीआई अयुब खान बताया कि मृतक परिजनों के अनुसार मृतक की पत्नी अपनी तीन बेटियों को लेकर कहीं चली गई है। इनकी गुमशुदगी नामली थाने में दर्ज है। उनकी तलाश के लिए यह निकला था। चेहरे पर चश्मा व पैर में चप्पल पहने हुए थे। स्कूटी भी पास में खड़ी मिली है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस वर्क के चलते भीलवाड़ा के शहरी क्षेत्रों में आज सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक तक बिजली बंद रहेगी जबकि ग्रामीणों एरिया में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक बिजली नहीं आएगी। ए.वी.वी.एन.एल. असिस्टेंट इंजीनियर नीरज शर्मा ने बताया की आज भीलवाड़ा के तिलक नगर सेक्टर-5,6,7,8,9, कृष्ण कुंज, रिद्धि सिद्धि एनक्लेव, आदर्श विहार, गोकुल विहार, राधे नगर, श्री विहार, इम्पीरियल प्राइम, कृष्णा हॉस्पिटल, बांगड़ हॉस्पिटल, जाट छात्रावास, प्रज्ञा भवन, राजीव गांधी ऑडिटोरियम, संजय कॉलोनी, देवरिया बालाजी के आस पास बिजली बंद रहेगी। इसी तरह दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक हमीरगढ़, टापरिया खेड़ा, स्वरूपगंज, मंगरोप, काबरा, आमलीगढ़, भोली, पातलियास, पाटनिया, सबलपुरा में बिजली बंद रहेगी।
गुना के कैंट थाना क्षेत्र से लापता हुए 10 वर्षीय बालक को पुलिस ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद उत्तरप्रदेश के मथुरा से बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया, जहां से उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 31 अगस्त और 1 सितंबर की दरम्यानी रात कैंट क्षेत्र का बालक घर से बिना बताए कहीं चला गया था। पिता की शिकायत पर कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। मुखबिर और तकनीक से जुटाई जानकारी SP अंकित सोनी के निर्देश पर पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया। ASP मानसिंह ठाकुर और CSP प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में TI अनूप कुमार भार्गव की टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी संसाधनों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की। सुराग लगने पर टीम मथुरा पहुंची। बाल कल्याण समिति ने परिजनों को सौंपा मथुरा से बच्चे को सकुशल बरामद कर लाया गया और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति की अध्यक्ष डॉ. नीरू शर्मा की देखरेख में प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बाड़मेर जिले के 132 केवी सावा जीएसएस के मेंटेनेंस वर्क के कारण रविवार को 5 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इससे जुड़े सभी फीडर बंद रहेगे। वहीं, 132 केवी सेड़वा, राणासर को अन्य 220 केवी जीएसएस जोड़ा गया है। लाइट प्रसारण निगम मेहलू कलस्टर एईएन ने बताया- रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सावा जीएसएस से होने वाली सप्लाई बंद रखी जाएगी। सावा से निकलने वाले 132 केवी चौहटन जीएसएस बंद रहेगा। साथ ही 33 केवी के फीडर की सप्लाई भी बंद होने से बीएफएल चौहटन, धनाऊ, एसकेबी सेड़वा, श्रीरामवाला, बिसारनिया, साता व इनसे जुड़े गांवों में बिजली नहीं आएगी। इसी तरह 132 केवी सेड़वा को सप्लाई 220 केवी सांचौर से मिलेगी तथा 132 केवी राणासर को 220 केवी जीएसएस धोरीमन्ना से मिलेगी।
आमजन को त्वरित, सुलभ और सस्ता न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा जिले में वर्ष की तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा सुशांत हुद्दार ने किया। जिला न्यायालय छिंदवाड़ा सहित तहसील न्यायालय परासिया, चौरई, पांढुर्णा, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, हर्रई और तामिया में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसमें न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता संघ के सदस्यों तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। नेशनल लोक अदालत में कुल 39 खंडपीठों द्वारा प्रकरणों का निपटारा किया गया। इसमें मोटर दुर्घटना से संबंधित 53 प्रकरणों में 3 करोड़ 21 लाख 90 हजार रुपए से अधिक की राशि के अवॉर्ड पारित किए गए। चेक बाउंस के 298प्रकरणों में 5 करोड़ 30 लाख 53 हजार रुपए से अधिक की राशि के अवॉर्ड पारित किए गए। 61 प्रकरणों में 10 लाख 69 हजार रुपए से अधिक की राशि का अवॉर्ड पारितविद्युत अधिनियम के अंतर्गत लंबित 61 प्रकरणों में 10 लाख 69 हजार रुपए से अधिक की राशि का अवॉर्ड पारित कर मामलों का निपटारा किया गया। वहीं अन्य सिविल प्रकृति के 74 प्रकरणों में 68 लाख 44 हजार रुपए से अधिक की राशि का समाधान कर दोनों पक्षों को राहत प्रदान की गई। कुल 948 प्रकरणों का निराकरणइसी के साथ लैंड एक्विजिशन का एक प्रकरण, राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, पारिवारिक विवाद से संबंधित 126 मामले, श्रम विवाद के दो मामले और अन्य प्रकृति के 75 प्रकरणों सहित न्यायालयों में लंबित कुल 948 प्रकरणों का दोनों पक्षों की आपसी सहमति से समाधान कर अंतिम निराकरण किया गया। इससे लोगों को समय पर न्याय मिलने के साथ-साथ आर्थिक और मानसिक बोझ से भी राहत मिली। बैंक बकाया वसूली से संबंधित 36 प्रकरणों का निराकरणइसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन स्तर पर भी विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों का समाधान कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई। बैंक बकाया वसूली से संबंधित 36 प्रकरणों में 74 लाख 38 हजार रुपए से अधिक की राशि का समाधान किया गया। नगर निगम और नगरपालिका क्षेत्र में जलकर से संबंधित 220 प्रकरणों में 7 लाख 17 हजार रुपए से अधिक की वसूली कर मामलों का निपटारा किया गया। विद्युत विभाग के प्री-लिटिगेशन के अंतर्गत 456 प्रकरणों में 53 लाख 73 हजार रुपए से अधिक की राशि का अवॉर्ड पारित किया गया। वहीं संपत्तिकर से संबंधित 271 प्रकरणों में 19 लाख 44 हजार रुपए से अधिक की वसूली कर आमजन को राहत दी गई। इस प्रकार कुल 1931 प्रकरणों का समाधान कर 11 करोड़ 15 लाख 40 हजार से अधिक की राशि के अवॉर्ड पारित किए गए। 'जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त मंच'प्रधान जिला न्यायाधीश सुशांत हुद्दार ने कहा कि लोक अदालत न्याय व्यवस्था को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त मंच है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों की सहमति से मामलों का समाधान कर न केवल समय और धन की बचत होती है बल्कि सामाजिक सौहार्द और विश्वास भी बढ़ता है। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ अधिवक्ता संघ के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने मिलकर इसे सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। नेशनल लोक अदालत के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि सही समय पर उचित मंच उपलब्ध कराया जाए तो विवादों का समाधान संभव है। इससे आम नागरिकों को न्याय पाने में आने वाली कठिनाइयां कम होंगी और उन्हें अपने अधिकारों के लिए सहज रूप से सहायता प्राप्त होगी।
रोहतक के गांव टिटोली में 3 लोगों ने मिलकर 11 सितंबर की देर रात को एक युवक पर हमला करते हुए सिर में गोली मार दी थी। घायल युवक को इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। परिवार के लोगों ने गांव की पंचायत के साथ एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार से सुरेश निवासी गांव टिटोली ने बताया कि उसका बड़ा भाई नरेश और वह दोनों गांव में ही रहते हैं। 11 सितंबर की रात सवा 9 बजे गांव के ही रहने वाले अनिल उर्फ लीला, जोगेंद्र उर्फ काला व नरेंद्र उर्फ नाहना ने उसके भाई नरेश को फार्म हाउस पर बुलाया और सिर में गोली मारकर जान लेने का प्रयास किया। सुरेश ने बताया कि जब नरेश फार्म पर पहुंचा तो अनिल उर्फ लीला ने पिस्तौल निकालकर उसके भाई नरेश के सिर में गोली मार दी। वहीं, जोगेंद्र उर्फ काला अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर गोली मारने लगा तो नाहना ने उसे रोक दिया। नाहना ने नरेश के हाथ से फोन छीन लिया और जोगेंद्र से कहा कि गोली मारने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अनिल ने सही जगह गोली मारी है, जिससे वह मर जाएगा। आरोपियों को नहीं किया गिरफ्तारसुरेश ने बताया कि 11 सितंबर की रात को नरेश के सिर में गोली मारी थी और उसी दिन रात से परिवार के लोग मेदांता में नरेश का इलाज करवा रहे है। लेकिन उन्हें पता चला कि पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। हरियाणा पुलिस में कार्यरत है नरेंद्र उर्फ नाहना सुरेश ने बताया कि तीनों आरोपियों में से एक नरेंद्र उर्फ नाहना हरियाणा पुलिस में कार्यरत है और उनके परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा है। वहीं, जोगेंद्र व अनिल भी राजनीति पहुंच वाले है, जिसके कारण परिवार भयभीत है। परिवार पर दोबारा हमला हो सकता है। सुरेश ने एसपी से आरोपियों के हथियार का लाइसेंस रद्द करने व तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
गाजियाबाद में विजयनगर थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने लूट करने वाले एक गैंग के तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पैरों में गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों से लूट का सामान, नकदी और तमंचे बरामद हुए हैं।पुलिस के मुताबिक, ये गैंग गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों में लूट की वारदात करता था। वारदात के बाद ये लोग नोएडा के होटलों में जाकर पार्टी करते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गैंग में एक युवती भी शामिल है, जिसे ये लोग लूट का पैसा देते थे और उसके साथ ऐश करते थे। झाड़ियों में छिपे थे बदमाश, पुलिस पर की फायरिंगविजयनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हिंडन नदी के पास झाड़ियों में कुछ संदिग्ध बदमाश किसी वारदात की फिराक में बैठे हैं। पुलिस और स्वॉट टीम मौके पर पहुंची और जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें तीनों बदमाशों को पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। इनके पास से 2 तमंचे, 19,500 रुपए, सोने के जेवर और स्कूटी बरामद की गई है। पूछताछ में किए कई खुलासेपुलिस पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि वे किराए के मकानों में रहकर लूटपाट करते थे। उनका एक गैंग है, जो महिलाओं और राहगीरों को तमंचे के बल पर लूटता था। सामान लूटने के बाद वे पीड़ितों को सुनसान जगह पर छोड़ देते थे और जो कुछ मिलता था उसे बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे।बदमाशों ने यह भी कबूला कि नोएडा में होटलों में पार्टी करने के दौरान उनके साथ एक लड़की भी रहती थी, जिसे वे पैसे देते थे।तीनों ने हाल ही में IPEM कॉलेज के पास एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम देने की बात भी कबूली है। दूसरे जिलों के रहने वाले थे बदमाशराजा उर्फ मुकेश, निवासी बुलंदशहरदीपक उर्फ लूहून, निवासी बुलंदशहरवंश, निवासी गौतमबुद्धनगर (मूल निवासी पीलीभीत)
इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की तीन बॉक्सरों ने मेडल जीते हैं। भिवानी की रहने वाली जैस्मिन लेम्बोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने फाइनल मुकाबले में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से हराया। इसके साथ ही जैस्मिन लेम्बोरिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वें 57 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा रही है। जीत के बाद परिवार व जिले में भी खुशी का माहौल है। जैस्मिन लेम्बोरिया के कोच एवं उनके चाचा संदीप लेम्बोरिया ने बताया कि वह पूरी तैयारी के साथ गई है और अपना प्रदर्शन कर किया। उम्मीद के अनुसार जैस्मिन ने देश को गोल्ड मेडल दिलाने का काम किया। इससे पहले भी बॉक्सर जैस्मिन लेम्बोरिया ने कई अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीते हैं। 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली जैस्मिन ने पेरिस 2024 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 2022 राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीता। वहीं उन्होंने 2021 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य हासिल किया। वहीं 2025 के वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीता था। नूपुर ने जीता सिल्वर मेडलवर्ल्ड बॉक्सिंग चैँपियनशिप 2025 के 80 प्लस भार वर्ग में भिवानी की बॉक्सर नूपुर श्योराण का ने सेमीफाइनल मुकाबले सिल्वर मेडल जीता है। वहीं इसके बाद वे फाइनल मुकाबले में पोलैंड की बॉक्सर के साथ रिंग में उतरी। लेकिन वे हार गई। इसलिए उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले भी नूपुर श्योराण ने बॉक्सिंग की करीब साढ़े 7 साल पहले शुरू की थी। वहीं, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सुबह और शाम को ढाई-ढाई घंटे प्रैक्टिस करती थी। साथ ही डाइट का भी ध्यान रखती। वे खेल के साथ-साथ पढ़ाई में मैं काफी अच्छी थी। 12वीं में 92 प्रतिशत अंक थे। उन्होंने बॉक्सिंग साढ़े 7 साल पहले शुरू की थी। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भी खेलीं, लेकिन 5वें नंबर पर रहीं। पूजा बोहरा ने जीता ब्रांज मेडलभिवानी की बॉक्सर पूजा बोहरा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पूजा बोहरा ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में बॉक्सिंग खेलते हुए सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड की बॉक्सर के साथ रिंग में उतरी। लेकिन वे मुकाबला हार गई। इसलिए उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। हालांकि पूजा बोहरा पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना मेडल पक्का कर चुकी थी। पूजा बोहरा ने 2009 में बॉक्सिंग शुरू की थी। वे 8 बार सीनियर चैंपियन, 2 बार एशियन चैंपियन, एशियन गेम्स में भी मेडल जीता। वर्ल्ड चैंपियनशिप खेली और 2020 ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। करीब 16 साल का लंबा समय बॉक्सिंग खेलते हुए हो गया।
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के इलाके में शनिवार रात हड़कंप मच गया। बर्रा-7 इलाके में एक महिला और चार युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखे गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात लगभग 3 बजे के आसपास पांचों लोग बिना किसी वजह के घूम रहे थे। कुछ देर बाद सभी एक खाली पड़े प्लॉट के अंदर घुस गए और उसके बाद उन्होंने बगल के मकान की छत पर जाने का प्रयास किया। यह देखकर आसपास के लोगों को शक हुआ और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके से चारों युवक फरार हो गएशोर सुनते ही चारों युवक मौके से भाग निकले लेकिन महिला को लोगों ने पकड़ लिया। पकड़ी गई महिला ने अपना नाम सोनी बताया। वो मर्दानपुर की रहने वाली है। घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने महिला को खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिसजानकारी मिलते ही बर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने महिला को अपनी हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। फिलहाल पुलिस फरार युवकों की तलाश कर रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ी है और इस वजह से आए दिन चोरी-छिपे घटनाओं की आशंका बनी रहता है। लोगों ने आशंका जताई कि महिला और युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। CCTV फुटेज खंगाले रही पुलिसबर्रा थाना पुलिस का कहना है कि महिला से पूछताछ की जा रही है और उसकी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की जांच की जाएगी। साथ ही फरार युवकों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं लोग अब रात्रि गश्त और चौकसी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
यूरिया को साबूदाना समझकर खाया:12वीं की छात्रा की तबीयित बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती
छीपाबड़ थाना क्षेत्र के मोरगढ़ी गांव में 12वीं की एक छात्रा ने गलती से यूरिया खा लिया। घटना शनिवार शाम की है। जानकारी के अनुसार छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। घर पहुंचने पर उसे भूख लगी। उसने घर में रखी एक थैली से साबूदाना समझकर मुट्ठी भर यूरिया खा लिया। छात्रा की हालत स्थिरखाने के बाद स्वाद अजीब लगा तो छात्रा ने तुरंत अपने परिजनों को बताया। परिजनों को जब पता चला कि उसने यूरिया खा लिया है, तो वे घबरा गए और तुरंत उसे खिरकिया अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए है। छात्रा की हालत स्थिर बनी हुई है।
गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद कुख्यात लुटेरे शहबाज को गिरफ्तार किया है। भागते समय पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। शहबाज महिलाओं को लूटने वाले गैंग का मेंबर है। इस गैंग ने अबतक 30 से 40 महिलाओं को लूटा है। महिलाओं को लूटने के बाद ज्वेलरी को दिल्ली के एक सर्राफा को बेचते थे।शहबाज के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को अभी उसके अन्य साथियों की तलाश है। शहबाज के पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद की है।एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस टीम कनावनी पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी, तभी हिंडन नहर पुल की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवकों को आते देखा गया। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और तेजी से बाइक मोड़कर भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश ने बाइक छोड़कर पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। पुलिस फायरिंग में दिल्ली के नंद नगरी निवासी शहबाज उर्फ पोली पुत्र अब्दुल रहमान के पैर में गोली लग गई। उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पूरी खबर पढ़िए कारी इसहाक गोरा बोले-मर्द व औरत एक साथ न करें जिम, पुरुषों के लिए भी पर्दा जरूरी प्रसिद्ध देवबंदी आलिम और जमीयत दावातुल मुसलिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि आजकल जिम में मर्द और औरतें एक साथ कसरत कर रहे हैं, जो शरीयत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में पर्दा सिर्फ औरतों के लिए नहीं, बल्कि मर्दों के लिए भी जरूरी है। जब लोग पर्दे की अहमियत को भूल जाते हैं, तो समाज में गलत काम बढ़ने लगते हैं और इंसान धीरे-धीरे धर्म और ईमान से दूर हो जाता है। मौलाना गोरा ने साफ कहा कि आज के दौर को लोग 'आधुनिक जमाना' कहकर हर चीज को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आधुनिकता का मतलब ये नहीं कि धर्म को पीछे छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि मॉडर्न बनना बुरा नहीं है, लेकिन अगर इसके नाम पर इस्लामी उसूलों की अनदेखी की जाए, तो यह समझदारी नहीं, बल्कि जाहिलियत है। पूरी खबर पढ़िए कानपुर में अश्लील कमेंट करने वाला गिरफ्तार, तख्ती डालकर निकला, बोला–मुझे माफ कर दो हास्टल में रहने वाली लड़कियों पर अश्लील कमेंट करने वाले शोहदे को रावतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अरेस्ट होने के बाद शोहदे ने लड़खड़ाते हुए हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए कहा कि मुझे माफ कर दीजिए, गलती हो गई… सभी लड़कियों को आज से अपनी मां–बहन मानूंगा। रावतपुर के एक हास्टल में रहने वाली युवती और उसकी सहेली ने पुलिस को 3 सितंबर को तहरीर देकर बताया था कि पिछले कई दिनों से सामने वाले हास्टल के कुछ लड़के उसे और उसकी सहेली को छेड़छाड़ कर परेशान कर रहे हैं। लड़के बार-बार अश्लील कमेंट करते हैं। इंस्पेक्टर रावतपुर ने बताया कि मामले में एक युवक गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किया गया युवक शिवाकांत मूलरूप से मैनपुरी का रहने वाला है। पूरी खबर पढ़िए मथुरा में दिल्ली पुलिस ने पकड़ी असलहा फैक्ट्री, 14 देसी कट्टे बरामद, 48 घंटे चला ऑपरेशन दिल्ली पुलिस ने मथुरा के एक गांव में बाढ़ के पानी के बीच एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री बाढ़ के पानी के बीच चल रही थी। फैक्ट्री की तलाश में दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे तक इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम को 5 फीट से ज्यादा पानी से होकर भी गुजरना पड़ा। टीम ने गांव के बीचों-बीच एक बंद कमरे से 14 देसी पिस्टल, हथियार बनाने की मशीनें और कच्चा माल बरामद किया। पुलिस ने मौके से आरोपी शिवचरण पुत्र तोड़ी राम निवासी अनेरदा गढ़ी, मथुरा को गिरफ्तार किया। हैरानी की बात ये रही कि दिल्ली पुलिस ने ये पूरी कार्रवाई मथुरा पुलिस की जानकारी के बिना अंजाम दी। पूरी खबर पढ़िए
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 14 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे नर्मदा खंड सेवा संस्थान द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “कृपा सार” पुस्तक का विमोचन करेंगे। यह पुस्तक पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की लिखी हुई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मंत्री विश्वास सारंग, राकेश शुक्ला, चैतन्य काश्यप आदि भी शामिल होंगे। उधर, संघ प्रमुख की मौजूदगी के दौरान विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय लीगल सेल का दो दिवसीय चौथा अधिवेशन 13 और 14 सितंबर को मधुर मिलन गार्डन, पीपल्यापाला तालाब पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से 250 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ता, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, विधि विशेषज्ञ और विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
मुरादाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत:20,954 मामलों का निस्तारण, 7 करोड़ से अधिक प्रतिकर राशि स्वीकृत
मुरादाबाद के जनपद न्यायालय में तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने किया। उन्होंने मॉ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने कहा कि सभी को समान रूप से न्याय मिलना चाहिए और न्याय घर-घर तक पहुंचना चाहिए। लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लोगों को त्वरित न्याय प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत पहल, सहयोग और आपसी समझ को बढ़ावा देते हुए, दीवानी, फौजदारी और पारिवारिक विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। जनपद न्यायाधीश पदम नारायन मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मंच न्याय को आम जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। इससे आम लोगों को न्याय मिलने में सुविधा हो रही है। अपर जिला जज/सचिव मौ0 फिरोज ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के 20,954 शमन योग्य वादों का निस्तारण किया गया। आरोपितों पर 11 लाख 22 हजार 561 रुपये अर्थदंड आरोपित किया गया। वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 29 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय व अपर परिवार न्यायालय द्वारा आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराया गया। उत्तराधिकार के कुल 3 मामले निस्तारित कर 43 लाख 27 हजार 343 रुपये के प्रमाण-पत्र जारी किये गये। लघु प्रकृति के मामले जैसे लेबर एक्ट, मोटर वाहन अधिनियम आदि से संबंधित मामलों का भी निस्तारण किया गया। मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित कुल 96 मामलों का निस्तारण करते हुए पीड़ितों व उनके स्वजन को 7 करोड़ 84 लाख 18 हजार रुपये देने के आदेश दिए गए। विभिन्न बैंकों के ऋण संबंधी कुल 2540 मामलों का निस्तारण कर 3 करोड़ 21 लाख 3 हजार 233 रुपये की वसूली की गयी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश पदम नारायन मिश्र, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अरविन्द मलिक, पीठासीन अधिकारी एमएसीटी संजय कुमार, पीठासीन अधिकारी लारा जैगम उददीन, पीठासीन अधिकारी कॉमर्शियल कोर्ट ममता गुप्ता, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत निरंजन कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण, बैंक पदाधिकारीगण व बार संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
टोंक में रविवार को दो पारियों में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा होगाी। इसके लिए 19 सेंटर बनाए गए है। इधर, एग्जाम देने पहुंचे बच्चों के लिए शहर में कई संगठनों की ओर से निशुल्क खाने और रहने की व्यवस्था की गई। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। दोनों पारियों में करीब 15 हजार परिक्षार्थी रजिस्टर्ड है। सामाजिक संगठनों की रहने और खाने की व्यवस्था एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कुछ परीक्षा सेंटर जिला मुख्यालय के बाहर भी है। दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर एंट्री शुरू हो जाएगी। इधर, देर रात पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था शहर के सामाजिक संगठनों की ओर से की गई।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा 52.2MM बारिश भोपालपटनम में हुई है। अगले 3 दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी। राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 28 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बिजली गिरने, बादल गरजने और तेज हवा चलने को लेकर अलर्ट है। वहीं बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा और कबीरधाम इन 5 जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर जिले और सबसे कम बेमेतरा जिले में हुई है। बिजली गिरने से युवक और युवती की मौत इससे पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोलबिरा गांव में बिजली गिरने से युवक और युवती की मौत हो गई। दोनों की लाश पेड़ के नीचे मिली है। दोनों शुक्रवार शाम से लापता थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान दोनों ने एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। वहीं कोरबा में पति-पत्नी पर भी बिजली गिर गई। इससे पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि गर्भवती पत्नी की हालत गंभीर है। दोनों की 6 महीने पहले शादी हुई थी। मृतक का नाम प्रवीण कुमार मरावी (24) और पत्नी का नाम कीर्ति मरावी (22) है। दोनों उतरता गांव के लौतना पारा के रहने वाले हैं। बलरामपुर में सबसे ज्यादा पानी बरसा प्रदेश में अब तक 1024.7 मिमी बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 482.6 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 50% कम है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है। वहीं, बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा 1367.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 51% ज्यादा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दिक्कत अभी बरकरार पिछले हफ्ते उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हुई। बस्तर संभाग के 4 जिलों में कई पुल टूट गए, 200 से ज्यादा घर ढह गए। नदियां-नाले उफान पर आ गए और बाढ़ जैसे हालात बन गए। प्रशासन को राहत और बचाव कार्य चलाना पड़ा। प्रभावितों को राहत शिविर में रखा गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य की ओर बढ़ रही है, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दिक्कतें अब भी बरकरार हैं। बस्तर में 200 से ज्यादा घर ढहे बस्तर संभाग में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद चार जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर में बाढ़ से 200 से ज्यादा मकान ढह गए। 2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट किए गए। इन्हें स्कूल, इंडोर स्टेडियम, आश्रम जैसे जगहों पर ठहराया गया है। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अब बाढ़ के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं। बारसूर में स्टेट हाईवे 5 पर पुल टूट गया, टूटे पुल पर अब सीढ़ी बांधकर ग्रामीण आना जाना कर रहे हैं। बता दें कि नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर के 55 से 60 गांवों के ग्रामीण अपनी रोजमर्रा के सामानों के लिए बारसूर साप्ताहिक बाजार पहुंचते हैं। बिजली गिरने का कारण बादलों में मौजूद पानी की बूंदें और बर्फ के कण हवा से रगड़ खाते हैं, जिससे उनमें बिजली जैसा चार्ज पैदा होता है। कुछ बादलों में पॉजिटिव और कुछ में नेगेटिव चार्ज जमा हो जाता है। जब ये विपरीत चार्ज वाले बादल आपस में टकराते हैं तो बिजली बनती है। आमतौर पर यह बिजली बादलों के भीतर ही रहती है, लेकिन कभी-कभी यह इतनी तेज होती है कि धरती तक पहुंच जाती है। बिजली को धरती तक पहुंचने के लिए कंडक्टर की जरूरत होती है। पेड़, पानी, बिजली के खंभे और धातु के सामान ऐसे कंडक्टर बनते हैं। अगर कोई व्यक्ति इनके पास या संपर्क में होता है तो वह बिजली की चपेट में आ सकता है।
मैंने 2 साल के बेटे और पत्नी की अर्थी अपने कंधे पर उठाई थी....कैसे भूल सकता हूं उन आतंकियों को जो पाकिस्तान से आए थे....मेरे परिवार की खुशियां छीनकर चले गए। भारतीय टीम का उसी देश के साथ क्रिकेट मैच, जब भी होता है जख्म हरे हो जाते हैं। ये दर्द है जयपुर के हरमाड़ा निवासी पवन सैनी का। ऐसे कई परिवार हैं, जिनके परिवार पाकिस्तान में पले आतंकियों की गोली का शिकार हो गए। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले जाने वाले क्रिकेट मैच से पहले भास्कर टीम ने ऐसे पीड़ित परिवारों से बातचीत कर उनका दर्द जाना। वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटते समय हमला हुआ थापवन सैनी पिछले साल जून में अपनी पत्नी ममता और करीब 2 साल के बच्चे किट्टू के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे। लौटते वक्त शिव खोड़ी के पास इन्होंने मंदिर में दर्शन किए और बस में बैठकर कुछ किलोमीटर ही चले थे। रियासी मोड़ के पास आर्मी की ड्रेस में खड़े आतंकियों ने उनकी बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। बस गहरी खाई में जा गिरी। फिर भी आतंकी गोलियां बरसाते रहे। इससे उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। पवन सैनी ने बताया कि परिवार आज भी उसे हादसे को नहीं भूल पाया है। किट्टू की याद में उसकी दादी दिन-रात आंसू बहाती हैं। कमरे में लगी उसकी तस्वीर को देखकर बार-बार फरियाद करती हैं कि उनका किट्टू आएगा और उनकी छाती से लग जाएगा। उन्होंने कहा- इतने बड़े आतंकी हमले के बाद भी अगर देश की राष्ट्रीय टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलती है तो इससे उनके जख्म फिर से हरे हो गए हैं। सरकार को चाहिए कि इस तरह क्रिकेट मैच खेल कर पीड़ितों की तकलीफों को बढ़ाने की बजाय पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से खत्म करे। तभी पीड़ित परिवारों और आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी। भाई-भाभी, बेटी और दोहिते को खोयाचौमूं (जयपुर) की पांच्यावाला ढाणी के राजेंद्र प्रसाद सैनी, उनकी पत्नी ममता सैनी, उनकी भतीजी पूजा और दोहिता किट्टू बीते साल 6 जून को पहली बार वैष्णो देवी दर्शन को गए थे। 9 जून को परिवार कटरा से वापस लौट रहा था। शिवखोड़ी में दर्शन करने के बाद बस जब रियासी मोड़ पर पहुंची तो पहले से आर्मी ड्रेस में इंतजार कर रहे दो आतंकियों ने बस पर एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले से बैलेंस बिगड़ते ही बस खाई में गिर गई। आतंकी फिर भी गोलियां दागते रहे। हादसे में राजेंद्र सैनी, उनकी पत्नी ममता, बेटी पूजा और दोहिते की मौत हो गई थी। परिवार में अब राजेंद्र के दो बेटे और एक बेटी ही बचे हैं। बड़े बेटे ने पढ़ाई छोड़कर पिता का कपड़ों की दुकान संभाल ली है ताकि छोटे भाई बहन की पढ़ाई डिस्टर्ब न हो। चौमूं में जब हमने उनसे बात करनी चाही तो बेटी भावुक होकर अंदर चली गई। छोटे बेटे लकी ने मायूसी से कहा कि सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस टीम के साथ मैच खेल रहे हैं उनके हाथ देश के नागरिकों के खून से सने हैं। ऐसे आयोजनों से हमारे दिल पर क्या बीतती है यह हम ही जानते हैं। मां-बाप, नए घर की खुशियां, बेटी की नौकरी और परिवार की भलाई के लिए दर्शन करने गए थे। आतंकियों की गोली ने एक पल में हमारी सारी खुशियां छीन ली। राजेंद्र के छोटे भाई ओमप्रकाश सैनी कहते हैं- उदयपुर के कन्हैयालाल आतंकी हमले में मारे गए। उनके बेटों को सरकारी नौकरी मिली, लेकिन हमारे बच्चों को मुआवजे के नाम पर तसल्ली देकर अकेले संघर्ष करने को छोड़ दिया गया। आज भी परिवार संघर्ष कर रहा है। सरकार हमारी सुनने की बजाय दुश्मन देश के साथ क्रिकेट मैच खेल रही है। इससे ज्यादा विरोधाभास और क्या हो सकता है। हम तो यही कहेंगे कि सरकार क्रिकेट मैच में खर्च होने वाले रुपयों से आतंकी हमलों में अपनों खो चुके लोगों की मदद करे तो ही हमें सुकून मिलेगा। इलाज के लिए घर तक बेचना पड़ाजयपुर के पठानों का चौक निवासी तबरेज अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बीते साल मई में कश्मीर घूमने गए थे। 18 मई को 45 लोगों का ग्रुप रात करीब 9.30 बजे अनंतनाग से पहलगाम पहुंचा था। एक कैंप रिसॉर्ट में परिवार डिनर कर रहा था। तभी आतंकियों ने एके-47 से गोलियां दागनी शुरू कर दी। हमले में कुल 17 गोलियां चलीं। तबरेज को दाईं आंख में लगी गोली नाक के हिस्से को चीरती हुई बाईं आंख से बाहर निकल गई। उनकी पत्नी फरहा खान के दाएं कंधे में धंसी गोली भी पार हो गई। हादसे में तबरेज की दाईं आंख पूरी तरह खराब हो गई, जबकि दूसरी आंख की विजिबिलिटी 10% ही बची है। मई 2024 से सितंबर 2025 तक तबरेज के इलाज में 20 लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। फरहा कहती हैं- हादसे के बाद से ही तबरेज पूरी तरह परिवार पर आश्रित हो गए हैं। घर से बाहर जाने के लिए भी परिजनों को साथ ले जाना पड़ता है। 20 दिन बाद दोबारा ऑपरेशन होना है। कंधे की सर्जरी के बाद मेरी जिंदगी पहले जैसी नहीं है। बच्चों को खिला-पिला नहीं पाती। घर के काम नहीं कर पाती। तबरेज के भाई आरिफ खान कहते हैं- जिस देश में जन्म लेने वाले आतंकियों ने हमारी जिंदगी को नर्क बना दिया उस देश के साथ किसी भी तरह का रिश्ता रखना हम पीड़ितों के साथ नाइंसाफी है। सिर्फ पैसा कमाने के लिए अपने देश के नागरिकों की तकलीफ को भुला देना सही नहीं है। लीजेंड टूर्नामेंट में सीनियर खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान से मैच खेलने से मना कर दिया था तो भारतीय टीम, बीसीसीआई और भारत सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है? तबरेज और उनकी पत्नी कहते हैं- हम रोज पाकिस्तान के आतंकवाद के जख्मों के साथ जी रहे हैं। जिंदगी बदतर हो गई है। कोई सरकार मदद को नहीं आई। हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया। पहला चेक 2 लाख 21 हजार का मिला। इसके अलावा न तो कोई सरकारी मदद मिली न कोई संविदा पर नौकरी। इलाज भी हम अपना घर बेचकर करवा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलना हमारे घावों को कुरेदने जैसा है। जून 2024 में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी कई आतंकी संगठनों ने ली लेकिन बाद में इनकार कर दिया था। द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF): लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के इस सहयोगी संगठन ने हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया (टेलीग्राम) पर जिम्मेदारी ली और पर्यटकों पर आगे के हमलों की धमकी भी दी। हालांकि, कुछ घंटों बाद ही TRF ने अपना दावा वापस ले लिया। भारतीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अनुसार, TRF ही इसके पीछे का मुख्य संगठन माना जा रहा है। पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) और रिवाइवल ऑफ रेसिस्टेंस: ये दोनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े समूह हैं। इन दोनों ने भी शुरुआत में सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली, लेकिन बाद में इनकार कर दिया। जांच और अन्य विवरण : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले को LeT से जोड़ा है, जबकि NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने जांच संभाली है। सितंबर 2024 तक 50 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। ----
जौनपुर जिले में शनिवार रात करीब 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने दो बाइक सवार सगे भाइयों पर फायरिंग कर दी। एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घायल को इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया। हालांकि, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बेलवार मार्ग पर रामनगर गांव की है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मुंबई में रहता है परिवार दोनों मृतकों की पहचान शाहजहां (70) और जहांगीर (65) निवासी मजगवा गांव के रूप में हुई है। सरायख्वजा थाना क्षेत्र के मल्हनी में दोनों भाई दावत खाने गए थे, वहीं से वापस घर लौट रहे थे। घर से करीब 1 किमी पहले इनके ऊपर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग किया। जिसमें शाहजहां को कमर से थोड़ा ऊपर और जहांगीर को एक गोली कमर के पास दूसरी कंधे पर लगी है। इनका परिवार मुंबई में रहता है। आरोपियों को पकड़ने 7 टीमें गठित एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि 13 सितंबर करीब 20.30 बजे थाना मुंगरा बादशाहपुर अंतर्गत मझगवां गांव रामनगर के पास फायरिंग की घटना हुई। बाइक सवार दो भाइयों पर अज्ञात हमलावर ने असलहे से फायरिंग कर दिया। सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। हालांकि उनकी मौत हो गई। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की खुलासा के लिए 7 टीमें लगाई गई हैं।
बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल की फिल्म 'सूर्या' की शूटिंग जयपुर में शुरू हो गई है। शनिवार को मानसरोवर स्थित प्रियंका हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल में सनी देओल पूरे जोश के साथ शूटिंग करते नजर आए। इस दौरान, सनी के सिर पर खून के निशान के साथ चोट दिखाई गई, जो कि एक एक्शन सीन के बाद का लुक था। फिल्म अपने अंतिम चरण में है। हाल ही में मुंबई में इसका क्लाइमेक्स शूट किया गया था। फिल्म के निर्माता जयपुर के दीपक मुकुट हैं, और यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। जानकारी के अनुसार, अगले 10 दिनों तक फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर की जाएगी। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ जीएल शर्मा ने बताया कि सनी देओल अपनी टीम के साथ यहां शूट कर रहे है। सनी ने हॉस्पिटल की टीम के साथ मुलाकात भी की और हौसला अफजाई भी की। अब देखिए, सनी देओल की फिल्म शूटिंग से जुड़ी PHOTOS... गदर 2 की सफलता के बाद 'सूर्या' पर फोकस सनी देओल की 'गदर 2' की शानदार सफलता के बाद, फैंस उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 'बॉर्डर 2' और 'रामायण पार्ट 1' जैसी बड़ी फिल्में अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही, उनकी फिल्म 'सूर्या', जो पिछले तीन सालों से अटकी हुई थी, अब तेजी से पूरी हो रही है। इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है। 'सूर्या' का क्लाइमैक्स और सनी देओल का वकील अवतार 'सूर्या' के क्लाइमैक्स सीन को लेकर पहले ही काफी चर्चा हो चुकी है। एक्शन डायरेक्टर रवि वर्मा ने इसके लिए 350 से ज्यादा लोगों की टीम तैयार की थी। इस सीक्वेंस में सनी देओल जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में सनी देओल एक वकील के किरदार में भी दिखेंगे, जो दर्शकों को उनकी फिल्म 'दामिनी' की याद दिलाएगा। 2026 में रिलीज और अन्य आगामी फिल्में जयपुर में शूटिंग पूरी होने के बाद, फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू होगा। मेकर्स इस साल ही फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। 'सूर्या' को 2026 में रिलीज किया जाएगा। सनी देओल के फैंस के लिए 2026 काफी खास होने वाला है। साल की शुरुआत में उनकी 'बॉर्डर 2' रिलीज होगी, फिर दिवाली पर 'रामायण पार्ट 1' आएगी। 'सूर्या' को भी इन फिल्मों के बीच में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा, 'लाहौर 1947' जैसी फिल्में भी कतार में हैं।
यमुनानगर में साइबर ठगों ने ईएसआई अस्पताल के लैब टेक्नीशियन के साथ मार्केट में निवेश के नाम पर 10 लाख 51 हजार रुपए की ठगी कर ली है। वॉट्सऐप ग्रुप और फर्जी ऐप के जरिए ठगों ने लैब टेक्नीशियन को झांसे में लिया और उसकी जमा-पूंजी हड़प ली। साइबर क्राइम थाने ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रघुनाथ पुरी तेजली रोड निवासी नीरज कुमार ने बताया कि वह ESI अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। 21 जुलाई को उसने गूगल प्ले स्टोर से '5 पैसे' नामक ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड किया। इसके बाद उसके मोबाइल नंबर को एक वॉट्सऐप ग्रुप '5पैसा V876 ट्रेडर्स हब' में जोड़ा गया। लिंक भेजकर एप्लिकेशन कराई डाउनलोड नीरज कुमार ने कहा कि इस ग्रुप में शेयर मार्केट में निवेश के लुभावने ऑफर और चैटिंग शुरू हुई। ग्रुप में सक्रिय एक महिला, जिसने खुद को तनुश्री बताया, ने उसके साथ वॉट्सऐप पर संपर्क किया। तनुश्री ने विभिन्न कंपनियों की निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी दी और एक अन्य फर्जी ऐप '5' डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा। तनुश्री ने उसको शेयर मार्केट में त्वरित मुनाफे का लालच दिया और एक अन्य व्यक्ति संदीप से संपर्क करने को कहा। संदीप ने भी तनुश्री की बातों का समर्थन करते हुए उसे निवेश के लिए प्रेरित किया। दोनों आरोपियों ने मिलकर यह विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही शेयर मार्केट के गुर सीख जाएंगा और मोटा मुनाफा कमाएगा। अलग-अलग समय पर खाते में जमा कराई राशि आरोपियों के कहे अनुसार उसने उनके दिए गए एक अकाउंट में 20 हजार रुपए जमा करवा दिए, जिसके बाद संदीप ने बताया कि आपका शेयर मार्केट अकाउंट खुल गया है और अब आपको अपना प्रोफिट दिखने लगेगा। उसके बाद आप इसमें अपना पैसा निवेश करते रहना। 25 जुलाई को उसने आरोपियों के कहे अनुसार उनके खाते में 50 हजार रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद 1 अगस्त को तनुश्री के कहे अनुसार 21 हजार रुपए जमा करवा दिए, फिर 6 अगस्त को 60 हजार, 11 अगस्त को 9 लाख रुपए जमा करवा दिए। भाई ने बताया यह तो फ्रॉड है नीरज कुमार ने कहा कि उसके बाद उसने उपरोक्त शेयर मार्केट में निवेश बारे अपने भाई संजय की सलाह ली तो उसने सबकुछ चैक किया और बताया कि यह सब फ्रॉड है। इसके बाद वह तुरंत साइबर अपराध थाना पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने लैब टेक्नीशियन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। जहां हाथियों का दल हर रात किसी न किसी गांव पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहा हैं। इस बार हाथियों ने अलग-अलग रेंज के गांव में 32 किसानों की फसल को बर्बाद किया है। साथ ही एक मकान की दीवार को भी ढहा दिया। मामला धरमजयगढ़ वन मंडल का है। शुक्रवार (12 सितंबर) रात हाथियों का दल जंगल से निकलकर खेतों तक पहुंचा। जहां लैलूंगा वन परिक्षेत्र के सागरपाली गांव में 6 किसानों के धान की फसल को रौंदकर खराब कर दिया। वहीं, हाथी के पैर के नीचे आने से एक ग्रामीण बाल-बाल बच गया। टमाटर और धान की फसल चौपट वहीं हाथियों ने बाकरूमा रेंज के रैरूमा में 5 किसानों टमाटर और धान की फसल को चौपट करने समेत एक मकान की दीवार को ढहा दिया। छाल के लोटान में 1 और पुरूंगा में 3 किसानों के फसल को नुकसान किया। बोरो रेंज के चाल्हा में 1, घोंचल में 5, धरमजयगढ़ के आमापाली में 1 और मेढरमार में 6 किसानों के फसलों को रौंदा है। इसके अलावा रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा रेंज के डेहरीडीह में विचरण कर रहे 48 हाथियों का दल डेहरीडीह में 4 किसानों के फसल को नुकसान कर छाल रेंज में चला गया। रात में हाथियों का दल रोड पर आया शनिवार (13 सितंबर) रात तकरीबन 8 बजे लैलूंगा रेंज के झगरपुर में बीच सड़क 34 हाथियों का दल आ गया। जब इसकी जानकारी वन अमले को लगी तो SDO समेत वनकर्मी और हाथी मित्र दल यहां पहुंच गए। दोनों ओर से आने-जाने वाली गाड़ियों को रोका गया। ताकि हाथी दल आसानी से रोड पार कर सके। काफी देर बाद हाथियों का दल यहां से पार हुआ। जिले में 170 हाथियों की मौजूदगी जानकारी के मुताबिक, जिले के दो वन मंडल में 170 हाथियों का दल मौजूद है। जिसमें धरमजयगढ़ वन मंडल में 153 हाथी हैं और रायगढ़ वन मंडल में 17 हाथियों की मौजूदगी है। इन दलों में नर 49, मादा 73 और शावकों की संख्या 48 है। कुछ हाथियों का दल कापू रेंज के जंगल से निकलकर सरगुजा वन मंडल में चले गया है। हाथी मित्र दल और वनकर्मियों ने बचाई जान 12 सितंबर की रात हाथी मित्र दल और वनकर्मियों को सूचना मिली कि 48 हाथी का दल घरघोड़ा परिक्षेत्र की ओर से देउरमार की ओर आ रहा है। जिसके बाद गश्त टीम तुरंत वहां पहुंची। ग्राम देउरमार में ग्रामीणों की भीड़ हाथियों को शोर मचाकर कर जंगल की तरफ भगाने का प्रयास कर रही थी। तब टीम ने ग्रामवासियों को समझाया कि ऐसा न करते हुए सभी अपने घर जाए। तभी अचानक हाथियों के दल में से एक हाथी उग्र होते हुए वापस मुड़कर ग्रामीणों की ओर दौड़ पड़ा। जिसे ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे। इसी भागदौड़ में पवन कुमार राठिया (21 साल) जमीन पर गिर गया। हाथी उसके पास पहुंचने ही वाला था कि गश्त टीम ने वाहन से हूटर बजाते हुए उसके हाथी के पास तक पहुंच गए। जिससे हाथी ने पवन कुमार पर हमला न कर वापस जंगल की ओर चले गया और वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गांव में कराई गई मुनादी लैलूंगा सबडिवीजन SDO मकरलाल सिदार ने बताया कि हाथियों ने रात में धान फसल को नुकसान किया है। एक मकान की दीवार को भी क्षतिग्रस्त किया है। जिसका आकलन किया जा रहा है। रात में झगरपुर रोड पर हाथी का दल आ गया था। दोनों ओर से आने-जाने वाले लोगों को रोककर हाथियों का रोड क्रॉस कराया गया। हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। प्रभावित गांव में मुनादी करा दी गई है।
गुरुग्राम में एंबियंस मॉल अंडरपास में एक तेज रफ्तार काले रंग की कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार की गति इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद वह बेकाबू होकर गोल-गोल चक्कर काटने लगी। तेज गति से आई कार ने पीछे से टक्कर मारी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जब अंडरपास में ट्रैफिक सामान्य था। काले रंग की कार अत्यधिक तेज गति से आ रही थी। बाइक सवार दो लोग जिनकी उम्र लगभग 25-30 वर्ष बताई जा रही है, अंडरपास से गुजर रहे थे। अचानक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने की तेज आवाज हुई और कार भी अनियंत्रित होकर कई चक्कर काटने के बाद रुक गई। कार डैश केम में रिकॉर्डघटना एक सात सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो पीछे दूसरी कार के डैश केम में रिकॉर्ड हुआ है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार अपनी तय स्पीड में अंडरपास निकल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई कार ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक के सड़क पर फिसलने से चिंगारी भी निकली है। संयोग से एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस टीम पहुंचीराहगीरों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। जिस पर कुछ ही मिनटों में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। दोनों घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें सिर और पैर की चोटें शामिल हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि कार चालक की पहचान हो सके और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने कार के नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक की जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आपसी कहासुनी के बाद एक 14 साल के बालक ने दूसरे नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुई इस वारदात से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने समझदारी दिखाते हुए हमलावर नाबालिग से चाकू छिन लिया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला मांडल कस्बे में शनिवार देर देर रात का है। जहां एक 14 साल के बालक ने मामूली कहासुनी के बाद दूसरे नाबालिग के सीने पर पर चाकू से हमला कर दिया, लेकिन गनीमत रही की चाकू का वार हल्का रहा। लोगों ने नाबालिग से चाकू छिना घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हमलावर नाबालिग से चाकू छिना और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हमलावर बच्चे को थाने में बैठाया और पीड़ित को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल मांडल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद घायल नाबालिग को सीने में शुरू हो गया ओर उसकी हालत बिगड़ने के चलते उसे भीलवाड़ा रेफर किया। जहां उसका तत्काल इलाज शुरू किया गया। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांगघटना के बाद कस्बे में माहौल गरमा गया, बड़ी संख्या में लोग मांडल अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए ओर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। ऐहतियात के तौर पर भीलवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस बल मांडल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझाइश करने के साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहली बार भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमें आमने-सामने होंगी। इस वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीरीज के लिए टिकट बिक्री 25 सितंबर से शुरू होगी। दर्शक टिकट 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की कीमत पर ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकेंगे। तीन डे-नाइट वनडे मैच होंगेटूर्नामेंट के डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को तीन डे-नाइट वनडे मैच खेले जाएंगे। यह पहली बार होगा जब ग्रीनपार्क में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की पूरी सीरीज आयोजित होगी। स्टेडियम की सीटिंग व्यवस्था, गैलरी और लाइट्स की तैयारियों को परखने के बाद उसमें काम शुरू कर दिया गया है। ये सीरीज ऐतिहासिक साबित होगीडायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया- यह सीरीज ग्रीनपार्क के लिए ऐतिहासिक साबित होगी। उन्होंने कहा कि यूपीसीए और जिला प्रशासन मिलकर सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, जिससे दर्शकों को बेहतर अनुभव मिल सके। स्टेडियम की सभी दीर्घाओं में दर्शकों की सुविधा के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। स्टेडियम की प्रेस बॉक्स, मीडिया गैलरी और अन्य क्षेत्रों को भी मैचों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। टिकट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध रहेंगे और दर्शकों को समय से बुकिंग करनी होगी।
शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी KEDL की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य जारी है। इसी के चलते आज शहर के अलग-अलग इलाकों में मेंटेनेंस के चलते 4 घंटे की बिजली की कटौती की जाएगी। इन इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक: राजशाही चाय, ब्रिटिश पेंट, भाटिया सर्विस सेंटर, फाइव फ्लावर होटल के पीछे, डायनेमिक इंजीनियरिंग, एलाइड वाली गली, अमूल ब्रेड, कोटा आइस, ब्राइट इलेक्ट्रोड, ट्रैक्टर जोन, भामाशाह मंडी रोड, रेलवे ओवर ब्रिज की जगह, गोल्डी वाटर, आरएमआईडीसी रोड नंबर 6, भामाशाह मंडी के पास, सुंदर फ्लोर मिल एरिया के पास, जैन इलेक्ट्रोड के आसपास के इलाकों की चार घंटे की बिजली कटौती रहेगी। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक: रोड नंबर 1 व 2, बीएसएनएल ऑफिस, सियोना रेस्टोरेंट के पास, कोटा दाल मिल के आसपास के इलाकों की 4 घंटे बिजली कटौती
रोहतक की तेज कॉलोनी निवासी महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर पार्षद कपिल नागपाल के घर देर रात साढ़े 11 बजे हंगामा कर दिया। महिलाओं ने पार्षद कपिल नागपाल को जमकर खरी खोटी सुनाई और पानी देने की मांग की। पार्षद ने अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। तेज कॉलोनी निवासी सोनिया, प्रिया, सविता ने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा। पानी के बिना लोगों का बुरा हाल हो गया है। पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है। कॉलोनी वालों की कोई नहीं सुन रहा। जिसे विधायक बनाया, वह नहीं सुनते, जिसे पार्षद बनाया, वो भी नहीं सुनता। अब हम कहां जाकर अपनी शिकायत करें। गंदे पानी की हो रही सप्लाई महिलाओं ने बताया कि तेज कॉलोनी में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी। अब कई दिन से पानी ही नहीं आ रहा। पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं। पीने का पानी भी बाहर से खरीदना पड़ रहा है। कब तक बाहर से पानी खरीदकर गुजारा करें। पार्षद व विधायक की जिम्मेदारी है कि वो लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाए। 2 दिन पहले विधायक के घर सुबह पहुंची थी महिलाएंविधायक बीबी बतरा के घर दो दिन पहले सुबह साढे 4 बजे पाड़ा मोहल्ले की महिलाएं पार्षद कपिल नागपाल को लेकर पहुंची थी। काफी देर तक दरवाजा बजाने के बाद भी जब विधायक नहीं आए तो महिलाएं वापस लौट गई। वहीं, विधायक ने इस मामले को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में भी रखा था। पानी की समस्या को लेकर पार्षद बोले- मैं क्या करूंनगर निगम के वार्ड 7 से पार्षद कपिल नागपाल ने कहा कि तेज कॉलोनी की महिलाएं रात साढ़े 11 बजे उनके घर के बाहर आकर पानी के लिए हंगामा किया। अब इसमें मैं क्या करुं। सब लोग मुझे बुरा बनाते हैं। कई बार निगम हाउस की मीटिंग में बोल चुका हूं, अधिकारियों को रोजाना फोन करता हूं, लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा।
लखनऊ के KGMU में काकोरी बस एक्सीडेंट में घायलों को ट्रॉमा सेंटर लाने के दौरान पहले से भर्ती मरीजों को बाहर निकाल दिया गया। आरोप है कि इस दौरान पहले से भर्ती गंभीर मरीजों में से एक ने सबके सामने दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में मरीज का अंतिम सांस लेते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ट्रॉमा सेंटर के स्ट्रेचर पर बेहद गंभीर हालत में एक मरीज लेटा दिख रहा है। कुछ ही देर में उसकी मौत हो जाती है। मरीज के साथ आए परिजनों का आरोप है कि 3 घंटे गुजर जाने के बाद भी किसी डॉक्टर ने हाथ नहीं लगाया। बस एक्सीडेंट के घायलों को भर्ती करने के बाद भी देख लेते तो मरीज बच जाता। मृतक की पहचान हरदोई के श्रवण कुमार मिश्रा के रूप में हुई। हरदोई जिला अस्पताल से रेफर होकर आया था मरीज श्रवण कुमार मिश्रा के दामाद आदेश कुमार ने बताया कि 9 सितंबर को खेत में काम करने के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद वह घर आ गए। घरवालों को बताया कि यूरिन पास न होने से पेट में दर्द शुरू हो रहा है। परेशानी बढ़ते देख परिजन उन्हें नजदीक के CHC ले गए। आराम न मिलने पर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहां दर्द का इंजेक्शन देने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन उसके बावजूद यूरिन पास होना नहीं शुरू हुआ। प्राइवेट अस्पताल में भर्ती के 24 घंटे बाद भी जब आराम नहीं मिला, तो उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने देखा और शुरुआती जांच की। उसके बाद वहां से KGMU ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में यूरोलॉजी का नहीं मिला कोई डॉक्टर आदेश ने बताया कि 11 सितंबर की शाम 6 बजे मरीज को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। पहले 3 बार स्टाफ ने इधर-उधर करके टरकाया। बाद में मिन्नतों के बाद किसी तरह भर्ती किया। वहां ड्यूटी पर मौजूद कोई डॉक्टर हाथ तक लगाने को तैयार नहीं हुआ। जो भी डॉक्टर स्ट्रेचर के नजदीक आता, परेशानी जानकर कहता कि यूरोलॉजी के डॉक्टर को दिखाओ। उन्होंने बताया कि कोई अन्य डॉक्टर देख नहीं रहा था और यूरोलॉजी के डॉक्टर नहीं थे। मौत होने के बाद पहुंचे यूरोलॉजी के डॉक्टर आदेश ने बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद ड्यूटी पर डॉक्टर ने एक कागज में यूरोलॉजी के डॉक्टर के लिए पर्चे में लिखकर दिया। कहा कि यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में दिखाकर आओ। पर्चा लेकर डिपार्टमेंट पहुंचे और डॉक्टर से मरीज लाने को कहा। वहां के डॉक्टर ने कहा कि वहीं चलो, मैं खुद आता हूं। इस बीच वह मरीज तक पहुंचते। इससे पहले ही दर्द से कराह रहे मरीज की जान चली गई। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी इस मामले में जब KGMU प्रवक्ता डॉ. केके सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि काकोरी एक्सीडेंट का बाद घायलों को ट्रॉमा सेंटर लाए जाने की खबर मिली थी। इसके बाद ट्राएज एरिया के मरीजों को सर्जिकल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। किसी भी मरीज को बिना इलाज बाहर निकालने का सवाल ही नहीं उठता। इस प्रकरण की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि कोई शिकायत आती है तो जांच जरूर कार्रवाई जाएगी। ------------------------ खबर ये है... रोडवेज बस 45 फीट गहरी खाई में पलटी, 5 मौत : लखनऊ में टैंकर से टकराई, 2 बाइक सवार-एक राहगीर भी चपेट में आए, 19 घायल लखनऊ में गुरुवार शाम 7 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस की पानी के टैंकर से टक्कर हो गई। इसके बाद बस करीब 45 फीट गहरी खाई में पलट गई। टैंकर भी पलट गया। 3 बाइक सवार भी बस की चपेट में आकर नीचे दब गए। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। 19 से ज्यादा घायल हो गए। (पूरी खबर पढ़िए)
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और यहां की खूबसूरती को देश-दुनिया में दिखाने के उद्देश्य से 'देखो दंतेवाड़ा बाइक ट्रायल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 13 सितंबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीब 120 बाइकर्स यहां पहुंचे हैं। 16 सितंबर तक जिले के अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट जाएंगे। प्रशासन ने इन्हें पर्यटन स्थल लेकर जाने की व्यवस्था की है, जहां पहुंचकर ये वीडियो बनाएंगे और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर टूरिस्ट स्पॉट को प्रमोट करेंगे। ताकि देश-दुनिया में लोग यहां की खूबसूरती को देख पाएं। सोशल मीडिया पर करेंगे प्रमोट बाइकर्स वीडियो के माध्यम से बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रमोट करेंगे। पहले दिन इन्हें सातधार, इंद्रावती पुल बारसूर, बारसूर तालाब में बनी जिपलाइन और मुचनार रिवर साइट का विजिट करवाया गया। इस दिन पारंपरिक माड़िया नृत्य भी दिखाया गया। आज यहां जाएंगे वहीं आज 14 सितंबर को बारसूर मंदिर, दंतेश्वरी माई मंदिर, माटी कला केंद्र कुम्हाररास, कुम्हाररास डैम, गामावड़ा महापाषाण स्थल और आकाश नगर की सैर करवाएंगे। 15 सितंबर को मलांगीर और फुलपाड़ जलप्रपात का जाएंगे। वहीं 16 सितंबर को चित्रकोट जलप्रपात जाएंगे। जानिए अफसरों ने क्या कहा? दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि दंतेवाड़ा अपनी अनूठी संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विशेष पहचान रखता है। ‘देखो दंतेवाड़ा’ का उद्देश्य इन विशेषताओं को प्रदेश और देशभर में नए आयाम देना है। यह पहल पर्यटन को नई दिशा देने के साथ ही स्थानीय युवाओं और समुदायों के लिए रोजगार और आजीविका के अवसर भी बढ़ाएगी। जिला पंचायत CEO जयंत नाहटा ने इस संबंध में भी विश्वास जताया कि यह आयोजन दंतेवाड़ा की सकारात्मक छवि को और मजबूत करेगा और जिले की पहचान पर्यटन मानचित्र पर और प्रखर रूप से उभरेगी।
फरीदाबाद के एनआईटी में मोगली रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चलाए जा रहे हुक्का बार और शराब अहाता पर पुलिस ने छापेमारी की है। टीम ने 7 फ्लेवर हुक्के और दो पाउच बरामद किए हैं। जिनमें हुक्का पीने का का मटेरियल बचा हुआ था। इसके अलावा टेबल पर शराब की बोतलें भी मिलीं हैं। पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेस्टोरेंट के अंदर चल रहा था हुक्का बार हरियाणा में सरकार ने हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है। थाना एनआईटी पुलिस को शनिवार की देर शाम जानकारी मिली कि, बीके चौक के पास मोगली रेस्टोरेंट के अंदर अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है। जहां पर लोगों को शराब भी पिलाई जाती है। पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की। पुलिस को छापेमारी के दौरान अलग-अलग फ्लेवर के हुक्के, उनका मटेरियल सहित कुछ शराब की बोतलें मिली हैं। पुलिस ने मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया पुलिस ने मौके से ही रेस्टोरेंट के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि रेस्टोरेंट मालिक जोएस (25) एनआईटी-3 के पास का रहने वाला है। वह न केवल अवैध रूप से हुक्का बार चला रहा था, बल्कि बिना लाइसेंस के शराब अहाता भी संचालित कर रहा था। रेड के दौरान पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट के मैनेजर सूरज पासवान को भी काबू किया। सूरज की उम्र लगभग 18 साल है। वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के गांव दौसपुर का रहने वाला है और वर्तमान में फरीदाबाद के सेक्टर 15A, अजरोंदा स्थित आजाद कॉलोनी में रह रहा था। दोनों के खिलाफ किया मामला दर्ज पुलिस के अनुसार दोनों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में यह भी जांच की जाएगी कि हुक्का बार कब से संचालित किया जा रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि बिना लाइसेंस शराब परोसने और हुक्का बार चलाने के कारण रेस्टोरेंट में नाबालिग और बाहरी युवाओं की भी आवाजाही हो सकती है, थाना NIT पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शहर में ऐसे अवैध कारोबार पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी।
अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। कई क्षेत्रों में 2 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली सम्बन्धी समस्या के लिए करें कॉल टाटा पावर प्रबंधन ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं फील्ड इंजीनियरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर उपभोक्ता अपने सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आज दूसरा दिन है। परीक्षार्थियों की एंट्री से पहले कड़ी चेकिंग की जा रही है। जयपुर के एक सेंटर पर जींस पहने के आए कैंडिडेट को पहले एंट्री देने से मना किया गया, फिर बटन काटकर उसे प्रवेश दिया गया। भीलवाड़ा के गर्ल्स स्कूल के सेंटर पर महिला कैंडिडेंट के सूट पर लगे एक्स्ट्रा धागे भी काटे गए। वहीं, अभ्यर्थियों को जूते-चप्पल बाहर खोलने के बाद ही प्रवेश दिया गया। दरअसल, राजस्थान पुलिस में 10 हजार पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। पहली पारी का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट रजिस्टर्ड कॉन्स्टेबल परीक्षा की दूसरी पार का एग्जाम दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा।दोनों पारियों में कुल 2,09,987 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। प्रदेश में 21 जिलों में 582 सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटर पर जैमर लगाए गए हैं। इस भर्ती में कुल 5,24,740 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हैं। भर्ती में कॉन्स्टेबल सामान्य, ड्राइवर, बैंड पुलिस, दूरसंचार और तीन महिला बटालियन के पद शामिल हैं। कॉन्स्टेबल परीक्षा के दूसरे दिन के PHOTOS... --- कॉन्स्टेबल-भर्ती परीक्षा के बाद खिड़कियों से बस में घुसे अभ्यर्थी:पेपर से पहले महिलाओं से जेवर उतरवाए, जींस पहनकर आए लड़कों को वापस भेजा
कैथल में 2 बाइकों की टक्कर:चाचा की मौत, भतीजा घायल; पेगा से लौट रहे थे घर
कैथल के गांव किठाना में दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में चाला की मौत हो गई, जबकि भतीजे को मामूली चोटें आई हैं। हादसा कैथल-जींद मार्ग पर हुआ। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने राजौंद थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बाइक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव रोहेडा निवासी नसीब ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि वह खेत मजदूरी करता है। उसका चाचा मनीष गांव किठाना में HDFC बैंक के पास बाइक रिपेयर का काम करता है। 12 सितंबर को वह उसके चाचा के पास गांव किठाना में उसकी दुकान पर गया हुआ था। शाम को वह और उसका चाचा मनीष बाइक पर गांव पेगा में निजी काम से गए थे। पंप के पास हुआ हादसा नसीब ने कहा कि जब वहां से वापस आते हुए शाम करीब 7 बजे वे जींद से कैथल रोड पर गांव किठाना से पहले बने पैट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे एक बाइक ड्राइवर ने अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे दोनों सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में उसका चाचा मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको मामूली चोटें आई। दूसरा बाइक ड्राइवर मौके से भागा दूसरा बाइक ड्राइवर मौके से भाग गया। उसके चाचा के सिर व अन्य शरीर पर चोट लगी थी व खून बह रहा था। उसने राहगीरों की सहायता से अपने चाचा को शाह अस्पताल कैथल में पहुंचाया, जहां पर उसके चाचा की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जब वे उसे चंडीगढ़ ले जा रहे थे, तो अंबाला के निकट पहुंचते ही उसके चाचा की मौत हो गई। वे उसे वापस कैथल सिविल अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मनीष का एक बेटा भी है। मामले की जांच कर रही पुलिस राजौंद थाना के जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने बाइक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
सोनीपत के बहालगढ़ क्षेत्र में जीटी रोड स्थित सरोवर पोर्टिको होटल के पास युवक का जला हुआ शव मिला। मृतक के शरीर पर केवल अंडरवियर था। उसका चेहरा और छाती बुरी तरह जले हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान होने के बाद ही वारदात से पर्दा उठेगा। शव की जानकारी सबसे पहले हनुमान नगर निवासी मनोज शर्मा को मिली। वह बहालगढ़ स्थित आरबीआई कंपनी में कार्यरत हैं। उसने बताया कि सुबह के समय वह ऑटो रिक्शा से मुरथल जा रहे थे। रास्ते में सरोवर पोर्टिको होटल के पास लधु शंका के लिए रूका। इसी बीच एक महिला ने उन्हें नीम के पेड़ के नीचे पड़े शव के बारे में बताया। शरीर पर केवल अंडरवियर ही मिला मनोज ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक की हत्या करके पहचान छिपा ने के लिए उसके शव को यहां पर डाल कर जलाया गया। आग से युवक की छाती और चेहरा जल गया है। उसके शरीर पर केवल अंडर वियर ही मिला है। वह अर्धनग्न हालत में था। पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया बहालगढ़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ जयभगवान के अनुसार, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पहले युवक की हत्या की गई। फिर पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया। मामले की जांच कर रही पुलिस जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। पहचान होने के बाद ही हत्यारों तक पहुंचा जा सकेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।