डिजिटल समाचार स्रोत

गाजीपुर में 3 दिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित:अन्धऊ उपकेन्द्र का होगा मेंटेनेंस का काम, सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक

गाजीपुर में 132 केवी अन्धऊ उपकेन्द्र पर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति तीन दिनों तक प्रभावित रहेगी। यह कार्य 15 से 17 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। उपखंड अधिकारी ट्रांसमिशन ई. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान 33 केवी मेन बस बार के कंडक्टर बदले जाएंगे और सीटी जंक्शन बॉक्स को भी बदला जाएगा। इस मेंटेनेंस से उपकेन्द्र की व्यवस्था सुदृढ़ होगी और भविष्य में विद्युत आपूर्ति अधिक सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी। अधिकारियों के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य के दौरान क्रमवार अलग-अलग फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 15 नवंबर (शनिवार) को 33 केवी पारा, 33 केवी हंसराजपुर और अन्धऊ उपकेन्द्र पर स्थापित 10 एमवीए ट्रांसफार्मर प्रथम से जुड़े क्षेत्रों की बिजली प्रभावित होगी। 16 नवंबर (रविवार) को 33 केवी जखनियां (बिरनों) और 33 केवी तलवल फीडरों की आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, 17 नवंबर (सोमवार) को 33 केवी महराजगंज, 33 केवी मरदह पम्प कैनाल, 33 केवी जखनियां तहसील, 33 केवी कोर्ट, 33 केवी जंगीपुर और अन्धऊ उपकेन्द्र पर स्थापित 10 एमवीए ट्रांसफार्मर द्वितीय से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। उपखंड अधिकारी ने बताया कि कार्य अवधि के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति को नियंत्रित किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को कम से कम असुविधा हो। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अपने आवश्यक कार्य निर्धारित समय से पहले पूरे कर लें। कार्य पूरा होने के बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:42 pm

शिक्षकों को एक साल से वेतन मिलने में दिक्कत:बलिया में कोर्ट केस के कारण खाते सीज, संघ ने सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने गुरुवार को बलिया कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा को सौंपा। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में शिक्षकों और रसोइयों का वेतन भुगतान पिछले लगभग एक वर्ष से बाधित है। इसका मुख्य कारण उनके खातों का कभी सीज होना और कभी रिलीज होना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समस्या शिक्षक सच्चिदानंद बनाम प्रबंध समिति दौलतपुर के एक विचाराधीन न्यायिक प्रकरण से जुड़ी है। बलिया के विद्वान न्यायाधीश सीनियर डिवीजन संजय कुमार की अदालत में यह मामला लंबित है। इस प्रकरण के चलते जनपद के परिषदीय विद्यालयों, सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों और रसोइयों के वेतन खाते सीज कर दिए गए हैं। इन खातों से भुगतान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा किया जाता है। संघ का तर्क है कि उपरोक्त वाद में जनपद का कोई भी अन्य शिक्षक या रसोईया न तो वादी है और न ही प्रतिवादी। इसके बावजूद उनका वेतन बाधित करना किसी भी स्थिति में कानूनी रूप से उचित नहीं है। संघ ने मांग की है कि इस प्रकरण की गंभीरता पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए तत्काल वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसमें विलंब होता है, तो संगठन आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:42 pm

दिल्ली ब्लास्ट-यात्रियों को एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचने की सलाह:दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी; मेट्रो स्टेशन 20 मिनट और एयरपोर्ट पर 3 घंटे पहले पहुंचें

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों से रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के कारण होने वाली देरी से बचने के लिए समय से पहले पहुंचने के लिए कहा गया है। दिल्ली के जॉइंट पुलिस कमिश्नर मिलिंद डुंबरे ने एडवाइजरी में कहा कि दिल्ली में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की जा रही है। इसलिए ट्रेन से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स ट्रेन जाने के टाइम से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पहुंच जाएं। एडवाइजरी में दिल्ली मेट्रो से जाने वाले लोगों को 20 मिनट पहले पहुंचने और फ्लाइट से जाने वाले पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। दरअसल 10 नवंबर को लाल किला परिसर के पास सिग्नल पर आई20 कार में ब्लास्ट की आतंकी घटना के बाद दिल्ली में सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हैं। अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील की यह सलाह इसलिए जारी की गई है ताकि सुरक्षा जांच आसानी से हो सके और लोगों को आखिरी समय में परेशानी न हो। ताकि वे स्टेशन या हवाई अड्डे पर समय पर पहुंच सकें। अधिकारियों ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है ताकि सतर्कता के इस समय में सुरक्षा और यात्रा व्यवस्था ठीक से बनी रहे। दिल्ली ब्लास्ट में नया खुलासा लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके की जांच में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकी 6 दिसंबर, यानी बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी के दिन दिल्ली समेत कई जगह धमाके करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 32 कारों का इंतजाम किया था। इनमें बम और विस्फोटक सामग्री भरकर धमाके किए जाने थे। इनमें ब्रेजा, स्विफ्ट डिजायर, इकोस्पोर्ट और आई20 जैसी गाड़ियां शामिल थीं। जांच एजेंसियों को अब तक चार कारें बरामद हो चुकी हैं।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:41 pm

ललितपुर में 50 महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन:बोलीं- सिरसी गांव में बिक रही अवैध शराब, नशे में पति करते हैं मारपीट

ललितपुर जिले के ग्राम सिरसी में अवैध शराब की बिक्री के विरोध में 50 से अधिक महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने गांव में बिक रही अवैध शराब को तत्काल बंद कराने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि गांव में शराब आसानी से उपलब्ध है, जिसके कारण उनके पति और बच्चे शराब का सेवन कर रहे हैं। शराब के नशे में वे आए दिन घर में मारपीट करते हैं और घर का सामान, यहां तक कि अनाज भी बेच देते हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं के अनुसार, गांव में तीन लोग अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे हैं। इस कारण गांव में अराजकता का माहौल पनप रहा है। शराबी व्यक्ति 24 घंटे नशे में धुत रहते हैं और अनावश्यक गाली-गलौज व लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। महिलाओं ने यह भी बताया कि गांव की गलियों में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे महिलाओं और पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का निकलना मुश्किल हो गया है। नीतू, कुसुम ठाकुर और लीला जैसी कई महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाते हुए अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रशासन से गांव में शांति और सुरक्षा बहाल करने का आग्रह किया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:41 pm

देवरिया बना मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा चैंपियन:गोरखपुर को 738-609 अंकों से पछाड़कर जीता खिताब

देवरिया में आयोजित तीन दिवसीय मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में देवरिया जनपद ने गोरखपुर को 738 बनाम 609 अंकों से हराकर आलओवर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इसमें देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर और महराजगंज के लगभग 2000 बच्चों और 500 शिक्षकों ने भाग लिया। व्यक्तिगत चैंपियन के रूप में प्राथमिक वर्ग में कुशीनगर के नित्यानंद यादव और शबरून खातून ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग में देवरिया के किताबुद्दीन और आतिया ने खिताब जीता। नए शामिल खेल मलखम में देवरिया विजेता रहा। इसके अलावा, शेपक टाकरा, खो-खो, पीटी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, क्रिकेट और हॉकी जैसे खेलों में भी देवरिया ने शानदार प्रदर्शन किया। फुटबॉल जूनियर बालक वर्ग में कुशीनगर ने जीत दर्ज की। कुश्ती में विभिन्न भार वर्गों में गोरखपुर और कुशीनगर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बैडमिंटन सिंगल्स में देवरिया के अनुज वर्मा और डबल्स में कुशीनगर के लक्की-धीरज विजेता रहे। जूनियर बालिका वर्ग में शूटिंग, हॉकी और हैंडबॉल में कुशीनगर ने बाजी मारी, जबकि लोकगीत और क्रिकेट में गोरखपुर विजेता रहा। समापन समारोह स्व. रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक रामपुर कारखाना सुरेन्द्र चौरसिया, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री प्रतिनिधि राममनोहर शर्मा और अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी ने की। अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देवरिया की बालिकाओं ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) संगीता सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। राज्यमंत्री प्रतिनिधि राममनोहर शर्मा ने शिक्षकों की मेहनत और नन्हे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:41 pm

बुलंदशहर में गन्ने के अवशेष जलाने पर कार्रवाई:दो किसानों के सट्टे लॉक, भुगतान पर लगा रोक

बुलंदशहर में खेतों में गन्ने के अवशेष और पराली जलाने वालों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बढ़ते प्रदूषण के बीच दो किसानों के गन्ना सट्टे (सर्वे कोड) लॉक कर दिए गए हैं। साथ ही, उनके गन्ना भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है। जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती ने बताया कि शिकारपुर के गांव जलालपुर निवासी रविंद्र सिंह और खुर्जा के गांव क्योली खुर्द निवासी योगेश कुमार ने गन्ने के अवशेष जलाए थे। शिकायत मिलने पर जब जांच कराई गई, तो आरोप सही पाए गए। खेतों में गन्ने के पत्तों या पराली को न जलाने की अपील इसके चलते दोनों किसानों के सट्टे निरस्त करने और गन्ने का बकाया भुगतान रोकने की कार्रवाई की जा रही है। गन्ने के अवशेष जलाने से न सिर्फ हवा जहरीली होती है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता भी नष्ट होती है। इसके बावजूद कुछ किसान गन्ने की फसल काटने के बाद खेतों में आग लगा रहे हैं। ऐसे किसानों की पहचान उपग्रह निगरानी और क्षेत्रीय निरीक्षण टीमों की मदद से की जा रही है। गन्ना विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे खेतों में गन्ने के पत्तों या पराली को न जलाएं। इसके बजाय ट्रेंचिंग मशीन, रोटावेटर या मल्चर का प्रयोग कर जैविक खाद तैयार करें। विभाग ने स्पष्ट किया कि यदि किसी और किसान ने भी खेत में आग लगाई, तो उसका सट्टा तत्काल लॉक कर दिया जाएगा और गन्ना क्रय केंद्र पर उसका भुगतान रोक दिया जाएगा। जिले में बीते एक सप्ताह से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार दर्ज किया गया है। प्रशासन का कहना है कि खेतों में आग लगाने से प्रदूषण का स्तर और बढ़ रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए गन्ना विभाग, कृषि विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संयुक्त रूप से निगरानी कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:40 pm

वन स्टॉप सेंटर से भागी एक किशोरी बरामद एक फरार:5 दिन पहले दिवाल कूदकर हुईं थी फरार, प्रेमी के पास भागने की फिराक में थी

मुरैना के बीटीआई रोड स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो किशोरियां 8 और 9 नवंबर की दरमियानी रात दीवार फांदकर फरार हो गई थीं। उस समय ड्यूटी पर एक निजी सुरक्षा गार्ड और महिला हेड कांस्टेबल मालती पराशर तैनात थीं, जो रात में अलग-अलग स्थानों पर जाकर सो गए थे। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर दोनों किशोरियां भाग निकलीं। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की, जिसमें एक किशोरी को पोरसा इलाके से बरामद कर लिया गया है। दीवार कूदकर हुईं फरार शहर के वन स्टॉप सेंटर से 8 और 9 नवंबर की रात दो किशोरियां दीवार फांदकर फरार हो गई थीं। इनमें एक 17 साल की किशोरी जौरा से और दूसरी 15 साल की किशोरी पोरसा के नगरा थाना क्षेत्र से लाई गई थी। कोतवाली पुलिस ने अब 15 साल की पोरसा निवासी किशोरी को बरामद कर लिया है। पुराने प्रेमी के पास भागने की फिराक में थी पोरसा कस्बे के नगरा इलाके की किशोरी का पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा है इसी के साथ किशोरी एक बार भागने का प्रयास कर चुकी है। वन स्टॉप सेंटर से भागने के बाद किशोरी ने फिर से उसी प्रेमी से कॉन्टेक्ट किया और उसके पास पहुंचने के फिराक में थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई और किशोरी को बरामद कर लिया गया। नाबालिग से पूछताछ की जा रही है कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया के अनुसार वन स्टाप सेंटर से भागी किशोरी पोरसा इलाके से बरामद की गई है एक अभी भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़ी गई किशोरी अपने पूर्व प्रेमी के पास भागने की फिराक में थी लेकिन सही सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे रास्ते से ही पकड़ लिया। अब महिला अधिकारी किशोरी से पूछताछ कर स्पष्ट हो पाएगा इस बीच किशोरी कहां रही किसने उसकी मदद की। इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:39 pm

हरदा में 72 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन कटे:समाधान योजना के बावजूद बकाया बिल जमा न करने पर कार्रवाई

हरदा में बिजली कंपनी ने बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। समाधान योजना के तहत सरचार्ज में छूट मिलने के बावजूद, 72 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। इन पर लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया था। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक वी.के. बागड़े ने बताया कि गुरुवार को शहर में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं ने समाधान योजना का लाभ नहीं उठाया और अपने बकाया बिल जमा नहीं किए, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बिल जमा नहीं होने पर कटेंगे कनेक्शन समाधान योजना राज्य सरकार द्वारा उन उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है जो बिजली बिल की राशि जमा नहीं कर पा रहे हैं। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने पर सरचार्ज में छूट मिल रही है। बागड़े ने चेतावनी दी कि यदि बकायादार निर्धारित समय-सीमा में बिल जमा नहीं करते हैं, तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान कर रहे हैं। वे गांव-गांव और उपभोक्ताओं के घर या खेतों तक पहुंचकर उन्हें योजना की जानकारी दे रहे हैं, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें और उन पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हो सके। योजना का पहला चरण 3 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा। इस योजना में उपभोक्ताओं को सरचार्ज पर शत-प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:38 pm

उन्नाव में ग्लू फैक्ट्री सील:बिना ट्रीटमेंट प्रदूषित पानी बहाने पर प्रशासन की कार्रवाई

उन्नाव के औद्योगिक क्षेत्र बंथर में स्थित ग्लू बनाने वाली मेसर्स नेशनल ट्रांस जेल फैक्ट्री को प्रशासन ने गुरुवार शाम सील कर दिया। फैक्ट्री पर लंबे समय से बिना ट्रीटमेंट के प्रदूषित पानी नालों में बहाने की शिकायतें मिल रही थीं। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की। यह सीजिंग कार्रवाई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उन्नाव के नेतृत्व में की गई। इस दौरान एसडीएम, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद थे। टीम ने फैक्ट्री परिसर में पहुंचकर उत्पादन कार्य को रुकवाया और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) की स्थिति की जांच की। जांच में पाया गया कि फैक्ट्री में डब्ल्यूटीपी तो स्थापित है, लेकिन उसे चालू नहीं किया जा रहा था। इसके परिणामस्वरूप, बिना ट्रीटमेंट के प्रदूषित पानी आसपास के नालों में छोड़ा जा रहा था, जिससे स्थानीय जल स्रोतों के दूषित होने का खतरा था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी गौरांग राठी ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने एक जांच समिति का गठन किया, जिसमें राजस्व, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, औद्योगिक विभाग और पुलिस के अधिकारी शामिल थे। समिति ने फैक्ट्री का स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी। रिपोर्ट में पर्यावरणीय मानकों के उल्लंघन और नियमों की अवहेलना की पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी ने फैक्ट्री को सीज करने के आदेश दिए। फैक्ट्री सीज करने पहुंची टीम ने परिसर में रखे रासायनिक पदार्थों और उत्पादों की सूची तैयार की। साथ ही, फैक्ट्री की विद्युत आपूर्ति भी अस्थायी रूप से बंद करा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के संचालन से आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण फैलने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं। ग्रामीणों ने भी कई बार दुर्गंध और पानी की खराब गुणवत्ता को लेकर प्रशासन से शिकायत की थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फैक्ट्री प्रबंधन से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिले में सभी औद्योगिक इकाइयों की निगरानी बढ़ाई जा रही है। यदि किसी फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण संबंधी मानकों का पालन नहीं किया गया तो उसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम पर्यावरण संरक्षण और जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:38 pm

मोहसिन की फोटो को सीने से लगाकर रोई मां:भाई बोला- दिल्ली पुलिस ने बेरहमी से पीटा, बुल्डोजर चलाने की धमकी दी

दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम धमाके में मेरठ के ई-रिक्शा चालक मोहसिन की मौत के बाद उनका परिवार गहरे सदमे में है। इस बीच, मोहसिन के भाई नदीम ने दिल्ली पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है। नदीम के अनुसार, मोहसिन के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जब वह दिल्ली पहुंचा और शव को मेरठ भेजने की तैयारी कर रहा था, तभी चांदनी चौक थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। नदीम ने बताया कि पुलिस ने उसे पीटा और बार-बार धमकी दी कि अगर मोहसिन का शव दिल्ली नहीं लाया गया, तो उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया जाएगा। मोहसिन का शव शाम को दिल्ली पहुंचने के बाद ही पुलिस ने नदीम को छोड़ा। थाने से छूटते ही नदीम सीधे अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा। मोहसिन की मौत की खबर मिलते ही मेरठ के न्यू इस्लाम नगर कॉलोनी में मातम पसर गया। मोहसिन पिछले ढाई साल से ई-रिक्शा चलाकर अपने बच्चों का भविष्य संवारने की कोशिश कर रहा था। परिवार का कहना है कि वह घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। मोहसिन के भाई नदीम ने कहा, 'मेरे भाई ने किसी का बुरा नहीं किया, फिर क्यों उसकी जान ले ली गई?' उन्होंने सरकार पर भरोसा जताते हुए न्याय की मांग की। पिता रफीक का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने फूट-फूट कर कहा, 'मेरे बेटे ने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया, फिर उसे क्यों मार दिया गया? ऐसे दरिंदों को जेल नहीं, बीच चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए। आरोपियों को उससे भी बड़ी सजा मिलनी चाहिए, जैसा उन्होंने मेरे बेटे के साथ किया।' मां संजीदा बार-बार बेटे की तस्वीर सीने से लगाकर रो पड़ती हैं। वह सिर्फ यही कह रही हैं, 'खुदा मेरे मोहसिन की मगफिरत करना, मेरे बच्चे को जन्नत नसीब करना। मेरा बच्चा जालिमों की भेंट चढ़ चुका है। ऐसे जालिमों को बड़ी से बड़ी सजा मिलनी चाहिए।' मेरे भतीजे का सपना भी राख कर दियामोहसिन के चाचा यूसुफ गुस्से में कहते हैं। जिसने मोहसिन को मारा, उसने एक परिवार की कमर तोड़ दी। ऐसे आतंकियों को फांसी नहीं, सड़क पर खत्म कर देना चाहिए। ताकि देश के दुश्मन आगे से इस प्रकार की घटना न करें। अब और मांओं की गोद यूँ खाली नहीं होनी चाहिए, मामा अहमद सईदमामा अहमद सईद ने कहा ये कैसी इंसानियत है जो बेगुनाहों की लाशों पर खड़ी है? अब आतंकवादियों को तुरंत सज़ा देने का वक्त आ गया है। ताकि और किसी मां की गोद सुनी न हो और किसी पत्नी का सुहाग न उजड़े। पूरा मेरठ शोक में डूबा, लेकिन इंसाफ की आग भड़क उठीमोहसिन की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। हर गली में सन्नाटा है और पूरे इलाके में मातम जैसा माहौल है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मोहसीन गरीब जरूर था। लेकिन उसका दिल बहुत बड़ा था वह जब भी दिल्ली से मेरठ पहुचता था परेशान लोगों की मदद करता था। शोक के साथ-साथ इंसाफ की आगलोग कह रहे हैं अगर ऐसे आतंकी खुले घूमते रहे तो हर गरीब का सपना यूँ ही धमाके में दफन हो जाएगा। ऐसे दरिंदों को जीने का कोई अधिकार नहीं। उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि देश के सभी लाल सुरक्षित रह सके। बहन हुई बेहोशमोहसिन की बहन ईलमा का तो रो-रोकर बुरा हाल है। वह बात करते-करते कई बार बेहोश होकर गिर पड़ी। परिवार पूरी तरह टूट चुका है। उसकी बहन का कहना है कि जब तक उसके भाई के आरोपियों को सजा नही मिलती उन्हें सब्र नही आएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:38 pm

बदायूं के बिसौली में नवजात मिला:गुरुवार शाम खाली प्लॉट में मिला बच्चा, निजी अस्पताल में भर्ती

बदायूं के बिसौली में गुरुवार शाम एक खाली प्लॉट में नवजात शिशु मिला। स्थानीय लोगों ने बच्चे को रोते हुए देखा, जिसके बाद उसे तुरंत बिसौली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चाइल्ड लाइन की टीम नवजात को अपनी कस्टडी में लेने के लिए रवाना हो गई है। बिसौली निवासी टिंकू यादव ने बताया कि गुरुवार शाम जब वे अपने घर से निकले, तो उन्होंने प्लॉट में बच्चों को खेलते देखा। उसी दौरान उन्हें रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखने पर उन्हें एक नवजात शिशु पड़ा मिला। टिंकू यादव ने तत्काल शिशु को उठाकर निजी अस्पताल पहुंचाया। निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने नवजात को रेडियंट वार्मर पर रखा है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। हालांकि, जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में पहुंचने के बाद उसकी विस्तृत जांचें की जाएंगी और आगे का उपचार शुरू होगा। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक कमल शर्मा ने जानकारी दी कि उनकी टीम नवजात को लेने के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बच्चे को रात तक एसएनसीयू में शिफ्ट कर दिया जाएगा, जहां उसे विशेष देखभाल और चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:37 pm

222 किलो डोडा चूरा परिवहन मामला:ईको वैन उपलब्ध कराने वाला चोर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ पुलिस ने 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 222 किलो 870 ग्राम अवैध डोडाचूरा परिवहन मामले में एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामप्रसाद उर्फ राजवीर मीणा के रूप में हुई है, जिसने डोडाचूरा ले जाने के लिए ईको वैन उपलब्ध कराई थी। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर की गई। यह मामला 16 मार्च 2025 का है। छोटीसादड़ी थानाधिकारी गश्त पर थे, तभी गाडरियावास गांव से पहले पुलिस टीम ने एक पल्सर मोटरसाइकिल और उसके पीछे आ रही एक ईको वैन को देखा। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल चालक वापस मुड़कर भागा और ईको वैन चालक को भी भागने का इशारा किया। मोटरसाइकिल चालक घनी आबादी की गलियों में ओझल हो गया। ईको वैन चालक ने अपनी गाड़ी (नंबर MP 09 WJ 1158) को गांव के बाहर एक खाली जगह पर छोड़कर खेतों की ओर भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने संदिग्ध ईको वैन की तलाशी ली। इसमें कुल 12 कट्टों में 222 किलो 870 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ। इसे जब्त कर छोटीसादड़ी थाने में प्रकरण संख्या 70/2025 के तहत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। इस मामले में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें राकेश कुमावत (गाडरियावास), सुनील कुमावत (धामनिया जागीर), मनीष उर्फ मोनू कुमावत (धामनिया जागीर), दिनेश चंद्र सुथार (चाहानखेड़ा), देवकरण कुमावत (गाडरियावास) और देवीलाल प्रजापत (नेवासा की ढाणी, अरनोदा) शामिल हैं। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:37 pm

दिल्ली कार ब्लास्ट, गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग:कांग्रेस ने कहा- देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न, संवेदनशीलता पर गहरा आघात

प्रतापगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली कार ब्लास्ट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। यह श्रद्धांजलि सभा गुरुवार शाम को अम्बेडकर चौराहे पर आयोजित की गई थी। कांग्रेस नेताओं ने घटना में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सभा की अध्यक्षता कर रहे डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि दिल्ली कार ब्लास्ट की घटना देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है। उन्होंने इसे देश की संवेदनशीलता पर गहरा आघात बताया और गृहमंत्री अमित शाह से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की। त्रिपाठी ने दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा व सहायता प्रदान करने की भी मांग की। उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान 26/11 आतंकी हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा गृहमंत्री का इस्तीफा लिए जाने का उदाहरण भी दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे नगर अध्यक्ष मो. इश्तियाक ने इस घटना को मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध बताया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कठोर दंड देने तथा शहीदों के परिवारों को न्याय दिलाने की अपील की।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:36 pm

उचाना SDM ने पराली में लगी आग बुझाई:खेत में लगाई गई थी, कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला, किसानों- ग्रामीणों ने जागरुक किया

जींद जिले के उचाना एसडीएम दलजीत सिंह ने गुरुवार को उपमंडल के कई गांवों में संबंधित अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से धान के अवशेष (पराली) न जलाने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम ने गुरुकुल खेड़ा गांव के एक खेत में लगी पराली की आग को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया। एसडीएम दलजीत सिंह ने बताया कि पराली जलाना न केवल एक सामाजिक बुराई है, बल्कि यह एक कानूनी अपराध भी है। उन्होंने कहा कि इससे प्रकृति, जमीन और मानव जीवन पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं। पराली जलाने से जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट होती है और प्राकृतिक प्रदूषण के कारण मनुष्य कई जानलेवा बीमारियों का शिकार हो सकता है। पराली ना जलाने पर सरकार दे रही 1000 रुपए : एसडीएम उन्होंने किसानों को बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले किसानों को सरकार प्रति एकड़ 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दे रही है। एसडीएम ने चेतावनी दी कि फसल अवशेष प्रबंधन न करने और पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट भी पराली जलाने की गतिविधियों पर कड़ा संज्ञान ले रहा है, और प्रशासन न्यायालय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। खेतों में आग की घटनाओं पर प्रशासन की नजर एसडीएम ने स्पष्ट किया कि खेतों में आगजनी की गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। उन्होंने सभी ग्राम सचिवों, पटवारियों, चौकीदारों, नंबरदारों और सरपंचों को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने गांवों में पराली न जलाने के प्रशासन के संदेश को लगातार प्रसारित करें। फ्लैग मार्च की शुरुआत गांव बड़ौदा से हुई और यह घोघड़िया, करसिंधु, गुरुकुल खेड़ा सहित विभिन्न गांवों से गुजरा। इस दौरान एसडीएम के साथ बीडीपीओ शमशेर सिंह, कानूनगो रामबिलास, थाना प्रभारी दिलबाग सिंह, एएससीओ डॉ. संतकुमार मलिक, सुपरवाइजर सचिन भारद्वाज सहित कई कर्मचारी और किसान मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:36 pm

सोनीपत में ई-रिक्शा चोरी गिरोह का पर्दाफाश:ऐशो-आराम के लिए करते थे वारदात; 3 आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली में बेचते थे

सोनीपत में लगातार ई-रिक्शा चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। पुलिस ने अब ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। यह गिरोह सोनीपत से महंगी ई-रिक्शा चोरी कर दिल्ली में सस्ते दामों पर बेच देता था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। एवीटी स्टाफ ने की बड़ी कार्रवाई सोनीपत पुलिस की एवीटी टीम के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ा, जिनमें से एक सोनीपत में किराये के मकान पर रहता था, जबकि दो आरोपी दिल्ली निवासी हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 चोरी की हुई ई-रिक्शा बरामद की हैं। मुख्य आरोपी मोहम्मद शहनवाज बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है और सोनीपत के पटेल नगर में किराये पर रह रहा था। शहनवाज रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से ई-रिक्शा चोरी करता था। वह इन चोरी की हुई ई-रिक्शा को खुद चलाकर दिल्ली ले जाता था, जहां उसके साथी सौरव झा और दीपक मिलकर उन्हें बेच देते थे। सस्ते दामों पर बेचते थे चोरी की ई-रिक्शा डीसीपी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी अब तक करीब 20 ई-रिक्शा चोरी कर दिल्ली ले गए थे। एक ई-रिक्शा जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए होती है, उसे वे मात्र 15 से 20 हजार रुपए में बेच देते थे। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की रकम से ऐश-आराम और अय्याशी भरी जिंदगी जीना चाहते थे। पहले भी चोरी के मामलों में रह चुके हैं शामिल पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रह चुके हैं। वर्ष 2016 में भी ये आरोपी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। तीनों आरोपी पहले दिल्ली में एक साथ काम करते थे और वहीं से उन्होंने एक-दूसरे के साथ वारदात करने की योजना बनाई थी। पुलिस कर रही है आगे की जांच एवीटी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य वारदातों और संभावित साथियों की जानकारी मिल सके। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह इससे पहले भी कई इलाकों में सक्रिय रहा है। जांच के बाद बरामद की गई ई-रिक्शा को उनके असली मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:35 pm

बंजी जंपिंग के दौरान 55 मीटर ऊंचाई से गिरा युवक;VIDEO:गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स में भर्ती, एडवेंचर पार्क के सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान एक युवक 55 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गया। पर्यटक बंजी जंपिंग के लिए हाइट से जंप कर रहा था। जंप के दौरान अचानक रस्सी टूट गई। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। हादसा शिवपुरी स्थित थ्रिल फैक्ट्री एडवेंचर पार्क में हुआ। युवक को गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पहले देखिए हादसे से जुड़ी 3 तस्वीरें... अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा घटनाक्रम... जंप के दौरान टूटी रस्सीमुनि की रेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि बुधवार की शाम हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला सोनू कुमार (24) साहसिक खेलों का लुत्फ उठाने के लिए शिवपुरी पहुंचा था। थ्रिल फैक्ट्री नाम की बंजी जंपिंग कंपनी पहुंचकर बंजी जंपिंग की। जंप करने के दौरान रस्सी टूट गई और वह 55 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गया। घायल युवक ऋषिकेश एम्स में भर्तीथाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया- सोनू को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है। घायल युवक सोनू यूटयूब व्लॉगर है। जो प्रमोशन वीडियो बनाने के लिए आया हुआ था। शिकायत मिलने के बाद होगी कार्रवाईथाना प्रभारी ने बताया कि कंपनी के खिलाफ पीड़ित पक्ष की तरफ से फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो कंपनी के खिलाफ नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाईशिवपुरी में हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोग और पर्यावरण प्रेमी लगातार बंजी जंपिंग कंपनी, उसके स्टाफ पर भी कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। कंपनियां के सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग न होने की बात भी कही जा रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। टिहरी के जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा का कहना है कि हादसे के बाद जंपिंग साइट को बंद कर दिया गया है और इस हादसे को लेकर प्रथम दृष्टया जंपिंग मास्टर की लापरवाही सामने आ रही है। सोबत सिंह राणा का कहना है कि इस मामले में विभाग को भी जांच कराने के लिए एक पत्र लिखा गया है। इसके बाद एक कमेटी इस हादसे की जांच के साथ साइट के मानकों को भी चेक करेगी। घटना की जांच जारीबंजी जंपिंग कंपनी के जनरल मैनेजर राजेश ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बंजी जंपिंग इंटरनेशनल स्टैंड के अनुसार लगी है। बंजी जंपिंग एक एडवेंचर गेम है, ऐसे में इसमें 1 प्रतिशत चांस घटना का रहता है, लेकिन इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है। बंजी जंपिंग का क्रेज केवल युवाओं में ही नहीं है। हाल ही में ब्रिटेन की 83 वर्षीय महिला ने शिवपुरी के एक बंजी सेंटर से बंजी जंपिंग की थी। उन्होंने 117 मीटर की ऊंचाई से कूदकर सबको हैरान कर दिया था।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:35 pm

राजगढ़ में दूध के 22 सैंपल में मिलावट मिली:दूध का दूध, पानी का पानी अभियान चलाया, 20 में पानी, 2 में यूरिया मिला

राजगढ़ में भोपाल दुग्ध संघ (सांची) द्वारा बुधवार को चलाए गए ‘दूध का दूध, पानी का पानी’ अभियान में दूध और दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता जांची गई। इस दौरान उपभोक्ताओं और खुले दूध विक्रेताओं से कुल 43 सैंपल लिए गए, जिनमें 38 दूध के और 5 घी के थे। जांच में 20 सैंपलों में पानी और 2 सैंपलों में यूरिया की मिलावट की पुष्टि हुई, जबकि 3 सैंपल असामान्य पाए गए। यह जांच अभियान पी.टी. कंपनी कॉलोनी, राजगढ़ में आयोजित किया गया था। यहां उपभोक्ताओं द्वारा घर में उपयोग किए जा रहे दूध, दही, घी और पनीर के सैंपल लेकर नि:शुल्क जांच की गई। मौके पर ही उपभोक्ताओं को उनके सैंपलों के नतीजे बताए गए, जिससे उन्हें अपने रोजाना उपयोग के दूध की गुणवत्ता का पता चल सका। उपभोक्ताओं को किया जागरूक अभियान में भोपाल दुग्ध संघ की प्रभारी (ग्रामीण विपणन) निधि सिंह राजपूत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.एस. खत्री और दल प्रभारी पी.एस. ठाकुर सहित विभागीय अमला मौजूद रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी खत्री ने खुले दूध विक्रेताओं को चेतावनी दी कि वे अनिवार्य रूप से खाद्य पंजीयन कराएं और उपभोक्ताओं को स्वच्छ व शुद्ध दूध ही उपलब्ध कराएं। इस दौरान लोगों को पाश्चुरीकृत दूध के सेवन की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि बिना पाश्चुरीकृत दूध सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अभियान के तहत सांची के लोकप्रिय उत्पाद जैसे मीठा दही, नमकीन मठा और पनीर का वितरण भी किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं में शुद्ध दूध के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मिलावटखोरों पर नकेल कसना है। इसका लक्ष्य जिले के लोगों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध कराना है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:35 pm

सम्भल में 'सप्तशक्ति संगम' कार्यक्रम आयोजित:छात्राओं ने प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन किया

सम्भल में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा गुरुवार को एक स्थानीय विद्यालय में 'सप्तशक्ति संगम' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सम्भल की एएसपी साउथ अनुकृति शर्मा थीं। विशिष्ट अतिथियों में सुधा अग्रवाल, मुख्य वक्ता नीलम वाष्र्णेय और कार्यक्रम अध्यक्षा रेखा गर्ग शामिल थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके बाद छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि अनुकृति शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 'सप्तशक्ति संगम' व्यक्ति के भीतर निहित सात प्रमुख शक्तियों – कीर्ति, श्री, वाक्, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा – का प्रतीक है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करते हैं। मुख्य वक्ता नीलम वाष्र्णेय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह संस्कार, सेवा और राष्ट्रभक्ति से जुड़कर ही सार्थक बनती है। उन्होंने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों और चरित्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी, जिससे समाज और राष्ट्र का समग्र विकास संभव हो सके। इस अवसर पर जिला संयोजिका ज्योति भटनागर और कार्यक्रम संयोजिका विमलेश सैनी भी उपस्थित थीं। उन्होंने छात्राओं के आत्मविश्वास और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम अध्यक्षा रेखा गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज में संस्कार, सेवा भावना और राष्ट्रप्रेम के प्रसार में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या स्वाति सिंह ने किया। विद्यालय की सभी महिला शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:34 pm

दुष्कर्म-हत्या के दो दोषियों को उम्रकैद:कोर्ट ने 1.13 लाख का जुर्माना भी लगाया, पिता ने फांसी मांगी

संभल की एक अदालत ने सात साल पुराने दुष्कर्म और हत्या के मामले में दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया। दोषियों पर कुल 1.13 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह घटना संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र के एक गांव की है। नवंबर 2019 में, दानिश पुत्र जमील और बाबू उर्फ बाबूराम पुत्र रामप्रसाद आठ साल के एक मासूम बच्चे को गंदी तस्वीरें दिखाने के बहाने अपने घर ले गए। इसके बाद वे उसे जंगल ले गए, जहां दुष्कर्म करने के बाद गला काटकर उसकी हत्या कर दी। बच्चे के देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। छह दिन बाद, एक कुत्ता बच्चे की हड्डी लेकर घूमता मिला, जिसके आधार पर ग्रामीण उस पेड़ तक पहुंचे जहां बच्चे के शव को दबाया गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक साल बाद कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। न्यायाधीश अवधेश कुमार सिंह ने इस मामले में चार अलग-अलग धाराओं के तहत सजा और जुर्माना लगाया है। अभियुक्त दानिश और बाबू उर्फ बाबूराम को धारा 363 के तहत तीन-तीन वर्ष का कारावास और 3,000-3,000 रुपये का अर्थदंड दिया गया है। अर्थदंड न देने पर उन्हें 10-10 दिन का साधारण कारावास भुगतना होगा। धारा 302/34 भा.दं.सं. के अपराध के लिए प्रत्येक को आजीवन कारावास और 50,000-50,000 रुपये का अर्थदंड सुनाया गया है। अर्थदंड अदा न करने पर एक-एक वर्ष का साधारण कारावास भोगना होगा। इसके अतिरिक्त, धारा 201/34 भा.दं.सं. के तहत प्रत्येक को सात-सात वर्ष का कारावास और 10,000-10,000 रुपये का अर्थदंड दिया गया है। अर्थदंड न देने पर एक-एक माह का साधारण कारावास होगा। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) की धारा 6 के तहत भी प्रत्येक को आजीवन कारावास और 50,000-50,000 रुपये का अर्थदंड सुनाया गया है। अर्थदंड अदा न करने पर एक-एक वर्ष का साधारण कारावास भुगतना होगा। पीड़ित बच्चे के पिता ने दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की है। पिता ने कहा कि दुकान से पकौड़ी लेने गया था, जब वह घर की तरफ आ रहा था तो बाबू और दानिश मोबाइल में गंदी वीडियो देख रहे थे, उन्होंने उसे बुलाकर गंदी वीडियो दिखाई। जंगल की तरफ को ले गए, वहां बदतमीजी की और उसे मारकर बाग में डाल आए, हमे 5 दिन बाद पता चला। कुत्ता बाग में हड्डी लिए फिर रहा था, गांव वालों ने कहा कि यह किसी बच्चे की हड्डी है किसी जानवर की नहीं है। सब कुत्ते के साथ-साथ आए, कुत्ते ने हड्डी बाग में वहीं डाल दी, पुलिस को बुलाया पुलिस ने तलाशी भी ली। वहां देखा तो बच्चे का शव पेड़ के नीचे दब था और उसका सर नहीं था, उसका सर दूसरी जगह दबा दिया था।पिता ने कहा कि कोर्ट ने न्याय किया, हम बहुत खुश हैं। बाबू और दानिश को फांसी होनी चाहिए, इनका फाँसी का ही काम है क्योंकि आगे को यह किसी बच्चे के साथ में ऐसा नहीं कर सकें। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आदित्य सिंह ने बताया कि दानिश और बाबू ने दुष्कर्म करने के बाद डर में बच्चें की गला काटकर हत्या कर दी। कोर्ट ने आज दोनों को आजीवन कारावास और 1.13 लाख के अर्थदंड से दंडित किया है। उन्होंने बताया कि दानिश बच्चे का पड़ोसी है और बाबू परिवार का ही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:33 pm

जालौन जिलाधिकारी ने की फसल बीमा योजना की समीक्षा:तीन दिन में सर्वे पूरा कर रिपोर्ट देने के निर्देश, किसानों को मिलेगा लाभ

जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीफ सीजन 2025 में फसलों को हुए नुकसान और रबी सीजन 2025-26 में वर्षा जनित क्षति के संयुक्त सर्वे कार्य को तीन दिन के भीतर पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसका उद्देश्य सभी पात्र किसानों को समय पर बीमा लाभ सुनिश्चित करना है। बैठक में खरीफ सीजन 2025 के दौरान धान, बाजरा, ज्वार आदि फसलों में हुई क्षति तथा रबी सीजन 2025-26 की वर्षा जनित नुकसान की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। फसल बीमा कंपनी (एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड) के जिला प्रतिनिधि ने बताया कि खरीफ सीजन में फसल क्षति के तहत अब तक 40,280 किसानों को ₹22,13,78,901 की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है। प्रतिनिधि ने यह भी जानकारी दी कि जनपद में धान के 2,235, ज्वार के 628 और बाजरा के 1,842 किसान बीमित हैं, जिनकी कुल संख्या 4,705 है। जिलाधिकारी ने इस योजना को प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की प्रभावी पहल बताया। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी किसान को योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जाना चाहिए और सर्वेक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर क्षति का आकलन शीघ्र पूरा कर पात्र किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, गैर-ऋणी कृषकों के बीमा प्रस्तावों की जांच का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से मिलना चाहिए, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तथा एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंत में चेतावनी दी कि सर्वे में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:33 pm

जीतू पटवारी बोले सीएम की भाषा सभ्य होना चाहिए:रतलाम में कहा- चुनाव आने दो सचिव और सहायक सचिव उनके चूल्हे हिला देंगे

रतलाम आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश के गौरव है। उनका पद इतना बढ़ा है कि उनकी भाषा सभ्य होना चाहिए। जिस तरह की भाषा से वह गाली गलौच करते है यह पद को शोभा नहीं देता। उन्हें सार्वजनिक माफी मांगना चाहिए। पटवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम सहायक बोलेंगे नहीं। 25 हजार ग्राम पंचायतों में 50 से 60, 70 हजार लोग हैं चुनाव आने दो उनके चूल्हे हिला देंगे। दरअसल जीतू पटवारी सैलाना विधानसभा के गांव भग्गा सेहलोत में पूर्व मंत्री प्रभुदयाल गेहलोत की जन्म जयंती व ग्रामीण कांग्रेस के दीपावली मिलन समारोह में आए थे। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव को आढ़े हाथों लिया। क्या है पूरा मामलाकुछ दिन पहले भोपाल में सरपंच और पंच सम्मेलन में सरपंचों ने सचिवों की शिकायत करते हुए कहा था कि वह हमारी बात नहीं सुनते हैं, कोई काम नहीं करते हैं। तब सीएम डॉ. मोहन यादव ने सख्त लहजे में कहा था कि अगर सचिव काम नहीं करेगा तो, साले को हटा देंगे... इनकी औकात क्या, दिक्कत आएगी तो ठीक करेंगे। अब इसी बात को लेकर जीतू पटवारी ने सीएम पर निशाना साधा है। आदिवासी इस धरती का मालिक पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री व सरकार आदिवासी गौरव दिवस मना रहे है। पूरे जिले में आयोजन कर रहे है। अच्छी बात है। आदिवासी प्रदेश है हमारा है। आदिवासी इस धरती का मालिक है। उनका सम्मान करना हमारा दायित्व है। सरकार का भी दायित्व है। लेकिन आदिवासी का सम्मान कब होगा जब 1 लाख 20 हजार करोड़ के उनके मद के उन पर खर्च किए जाए। ना कि अन्य मदों में उस राशि को खर्च किया जाए। ना कि राजनीतिक अय्याशी में खर्च हो। आदिवासी मद की राशि बड़े-बड़े पांडालों में खर्च मत करो। आदिवासियों का गौरव जब बढ़ेगा तब उनके बच्चों के बैगलाग के पद भरे जाएंगे। उनकी बहनों व उन पर हो रहे अत्याचार, अपहरण व बलात्कार रोकेंगे तब तब आदिवासियों का गौरव बढ़ेगा। आदिवासी भटक रहे पटवारी ने यह भी कहा कि आदिवासियों की जमीन प्राइवेट बीजेपी के नेता छिन रहे है खरीद रहे। एक तरह से डरा-डरा कर कब्जा कर रहे है। वह वापस उनको दिलाओ। आदिवासियों का गौरव तब बढ़ेगा जब आदिवासियों की सवा लाख हेक्टेयर जमीन पर योजना आई पर उनको मुआवजा नहीं मिला। आदिवासी दर-दर भटक रहे है। गुजरात, महाराष्ट्र समेत अलग-अलग राज्यों में मजदूरी करने जा रहे है। पलायन रुकेगा तब उनका गौरव बढ़ेगा। उनके बच्चों को शिक्षा, स्वास्थय मिलेगा। इंडेक्स सेंसेक्स बताते है कि सबसे नीचे है हम। भाषाओं में गौरव लेकिन वास्तविकता में उनके साथ षड़यंत्र किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:32 pm

देवरिया पुलिस ने झपटमारी आरोपी किया गिरफ्तार:9 सोने की जीउतिया और 3300 रुपए बरामद

देवरिया में लार पुलिस ने झपटमारी की एक घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 9 सोने की जीउतिया और 3300 रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी को लार थाना क्षेत्र के जमसड़ा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सद्दाम अंसारी पुत्र मुन्ना अंसारी, निवासी ग्राम जमसड़ा, थाना लार, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 393/2025, धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, यह घटना 9 नवंबर 2025 की शाम को हुई थी। पीड़िता अपने घर के पास थी, तभी आरोपी सद्दाम अंसारी ने मौका पाकर उसके गले से 9 सोने की जीउतिया और 3300 रुपए नकद झपट लिए और मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने 12 नवंबर 2025 को थाना लार में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। लार थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी सद्दाम अंसारी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने बरामद जेवरात और नकदी को कब्जे में लेकर पीड़िता को सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:32 pm

विदिशा में पार्षदों ने सीएमओ का पुतला दहन किया:नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया , 12 मांगों को लेकर जारी रहा धरना

विदिशा नगर पालिका में पिछले डेढ़ साल से जारी सियासी गतिरोध अब खुलकर सामने आ गया है। शहर की अव्यवस्थित व्यवस्था और बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में पार्षदों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार से शुरू हुआ पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान पार्षदों ने नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश ठाकुर का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी पार्षद भी इस धरने में शामिल हुए। पार्षद अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। इन मांगों में शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था में सुधार, कचरा वाहन टैक्स खत्म करना, विकास कार्यों को फिर से शुरू करना और भ्रष्टाचार पर रोक लगाना प्रमुख हैं। कांग्रेस पार्षद आशीष माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार इस हद तक बढ़ चुका है कि बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि सीएमओ को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण शहर का विकास पूरी तरह ठप हो गया है। माहेश्वरी ने बताया कि वे गांधीवादी और अहिंसात्मक तरीके से धरना दे रहे हैं, ताकि जनता से किए गए वादों को पूरा किया जा सके। मांगें नहीं मानने तो आंदोलन जारी रहेगा पार्षद अशोक जाट ने सीएमओ दुर्गेश ठाकुर भ्रष्टचार के आरोप लगाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो रोज पुतला दहन किया जाएगा। पार्षद धर्मेंद्र सक्सेना ने स्पष्ट किया कि उनकी 12 सूत्रीय मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने विशेष रूप से कचरा वाहन टैक्स को तुरंत समाप्त करने की मांग की, यह तर्क देते हुए कि जब घर-घर कचरा वाहन नहीं जा रहे हैं, तो टैक्स किस बात का लिया जा रहा है। आज धरना स्थल पर कांग्रेस के पार्षदों के अलावा अन्य कई पार्षद भी मौजूद थे। सभी ने कहा कि जब तक नगर पालिका में सुधार नहीं होता और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। विदिशा नगर पालिका में चल रहा यह सियासी गतिरोध अब प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:31 pm

आगरमालवा के 8,612 किसानों को भावांतर राशि मिली:विधायक गेहलोत बोले- प्रदेश सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है

आगर-मालवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को देवास से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 1.33 लाख किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपये की भावांतर राशि अंतरित की। इस पहल से आगर-मालवा जिले के 8,612 किसान लाभान्वित हुए, जिन्हें सोयाबीन फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए यह राशि प्रदान की गई है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में जनप्रतिनिधियों और किसानों ने देखा। क्षेत्रीय विधायक मधु गेहलोत ने नई कृषि उपज मंडी, आगर में आयोजित जिला स्तरीय भावांतर राशि वितरण कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश सरकार हर समय किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने जोर दिया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने किसानों से किए गए हर वादे को पूरा किया है। विधायक गेहलोत ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर जिले के किसानों को पहले मुआवजा प्रदान किया गया था, और अब भावांतर योजना के तहत सोयाबीन फसल की अंतर राशि देकर किसानों को उनका उचित मूल्य दिलाया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर प्रीति यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष ओम मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित थे। विधायक गेहलोत ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार भरोसे की सरकार है, जो समाज के हर वर्ग की चिंता करती है। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि आगर विधानसभा में विकास कार्य लगातार जारी हैं और नए उद्योग स्थापित करने की दिशा में भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष ओम मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों के दर्द को समझते हैं और आज का दिन प्रदेशभर के किसानों के लिए खुशी का दिन है। किसान नेता डूंगर सिंह ने भी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि पहले मुआवजा राशि और अब भावांतर योजना के तहत राशि देकर किसानों को सशक्त किया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:30 pm

बाराबंकी में चलती कार में लगी आग:बिंदौर नहर के पास हादसा, सवारों ने कूदकर बचाई जान

बाराबंकी जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौर नहर के पास एक चलती क्रेटा कार में भीषण आग लग गई। हालांकि, कार में सवार लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, लखनऊ से नानपारा जा रही डीजल क्रेटा कार बिंदौर के पास अचानक बंद हो गई। कार चालक मोहम्मद उमर ने बताया कि गाड़ी बंद होने के बाद इंजन से जलने जैसी बदबू आने लगी। जब चालक नीचे उतरकर देखने लगे, तभी इंजन से आग की लपटें उठने लगीं। गाड़ी में मौजूद अहमद (पुत्र हनीफ) और कौशर अली (पुत्र अब्दुल) ने भी तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सभी सवार सुरक्षित हैं, लेकिन गाड़ी पूरी तरह नष्ट हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। धमाके जैसी आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ राहगीरों ने जलती हुई कार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक क्रेटा कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। मसौली थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:29 pm

नरसिंहपुर में हरियाणा की कार से तीन संदिग्ध गिरफ्तार:पिस्टल, कारतूस और 5 लाख नगद बरामद, आरोपी गुना के रहने वाले

नरसिंहपुर में गुरुवार को गाडरवारा पुलिस ने चीचली रोड स्थित निर्माणाधीन ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान हरियाणा पासिंग नंबर की एक वॉल्वो कार (क्रमांक एचआर 26 डीयू 9163) से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 5 लाख रुपए नगद बरामद हुए। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। मौके पर ही तीनों आरोपियों की पहचान करन सिसोदिया, प्रखर जैन और महेन्द्र यादव के रूप में हुई, जो सभी गुना जिले के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1)(ए), 25 (1)(बी) और 27 के तहत केस दर्ज किया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:29 pm

नोएडा में युवक की मौत पर पांच के खिलाफ मुकदमा:ढाई महीने पहले पंखे से लटकी मिली थी लाश, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा , जांच शुरू

सेक्टर-33 स्थित मोरना गांव में रहने वाले एक युवक की ढाई माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के मौसा ने कोर्ट के आदेश पर साथ में रहने वाले पांच लोगों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कराया। अलीगढ़ के गंगीरी थाना क्षेत्र के नंगला चौखे निवासी हरी सिंह ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि साढू रनवीर सिंह का बेटा कृष्णा सेक्टर-33 स्थित मोरना गांव में किराए के कमरे में रहता था। पांच लड़कों के साथ रहता था उसके साथ पांच लड़के राहुल, रविंद्र, अनीष, राजू और विरेश भी रहते थे। आरोप है कि 31 अगस्त की रात कृष्णा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि पांचों आरोपियों ने बताया कि कृष्णा ने फांसी लगा ली है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने कृष्णा की हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटका दिया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कृष्णा के शरीर पर चोट और अंगों पर सूजन के निशान थे। हत्या कर फांसी पर लटकाया हरी का कहना है कि कृष्णा परिवार में एकमात्र कमाने वाला था। उसके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके शव को फंदे पर लटकाया। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:29 pm

NH-25 पर अचानक पशु आने से बाइक सवार की मौत:घर लौटने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस जुटी जांच पड़ताल में

नेशनल हाईवे 25 पर अचानक पशु आ जाने से बाइक सवार बेकाबू होकर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना बाड़मेर जिले के रीको थाना इलाके डाइट के पास बीती रात 11 की है। सूचन मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गुरुवार को पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट मामला दर्ज की। वहीं पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं हादसे की जांच शुरू कर दी हे। मृतक शेयर मार्केटिंग का काम करता था। पुलिस के अनुसार बाड़मेर शहर निवासी खंगाल मोहल्ला निवासी जयंत बोहरा (20) पुत्र कमलेश बोहरा बुधवार रात को घर से बाइक पर काम से डाइट की तरफ गया था। वापस लौटने के दौरान बाइक बेकाबू हो गई। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसको हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर रात को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। पूर्व सभापति लूणकरण बोथरा ने बताया- जयंत रात को घर से जा रहा था। तभी परिवार के लोगों ने खाने के लिए बोला लेकिन बोला कि वापस आकर खाऊंगा। करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि जयंत गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे तो आसपास के लोगों से पूछा तो उन्होंने कोई पशु आने से बाइक बेकाबू होना बताया है। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया- परिजनों की रिपोर्ट पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं हादसे की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:29 pm

श्योपुर के कुहाजापुर में अवैध रेत पर कार्रवाई:बड़ौदा प्रशासन ने 50 ट्रॉली रेत नष्ट कर रास्ता बंद किया

बड़ौदा थाना क्षेत्र के कुहाजापुर गांव में बुधवार को प्रशासन ने अवैध रेत भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पार्वती नदी से निकाली गई लगभग 50 ट्रॉली अवैध रेत को नष्ट किया गया। कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी राजेश कुमार गंगेले, तहसीलदार सुरेश राठौर और थाना प्रभारी सत्यम सिंह गुर्जर शामिल थे। अधिकारियों ने मौके पर रेत के ढेरों की जांच की, जहां बिना अनुमति के बड़ी मात्रा में रेत का भंडारण पाया गया। अवैध भंडारण को नष्ट करने के साथ ही, भविष्य में रेत परिवहन रोकने के लिए आने-जाने वाले रास्ते पर गड्ढा खोदकर उसे बंद कर दिया गया। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध रेत उत्खनन और भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिला खनिज अधिकारी गंगेले ने बताया कि क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। इस कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओं में सतर्कता बढ़ी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:28 pm

बाल दिवस पर प्राचार्यों की बैठक का विरोध:कोंडागांव में कांग्रेस ने की स्थगित करने की मांग, तहसीलदार को सौंपा आवेदन

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर प्राचार्यों की बैठक आयोजित करने पर कोंडागांव जिला कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और बैठक स्थगित करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय ने 14 नवंबर (शुक्रवार) को जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में जिले के सभी प्राचार्यों की बैठक बुलाई है। कांग्रेस का कहना है कि इसी दिन बाल दिवस के अवसर पर विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं। पार्टी ने तर्क दिया कि 'चाचा नेहरू' बच्चों के प्रिय थे और इस दिन विद्यालयों में प्राचार्यों की मौजूदगी में आयोजन किए जाते हैं। ऐसे में प्राचार्यों की अनुपस्थिति से इन आयोजनों पर असर पड़ेगा। उत्सव को कमजोर करने की कोशिश- जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम ने कहा कि बाल दिवस के दिन प्राचार्यों की बैठक आयोजित करना अनुचित है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन का यह कदम 'चाचा नेहरू' की जयंती और बाल दिवस के उत्सव के महत्व को कम करता है। उन्होंने कहा, विद्यालय प्रमुखों की मौजूदगी में ही कार्यक्रम सफल होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से उसी दिन बैठक रखकर उत्सव को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। विरोध प्रदर्शन की चेतावनी कांग्रेस ने मांग की है कि बैठक की तिथि बदली जाए या उसे तत्काल स्थगित किया जाए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो इसे नेहरू जयंती का अपमान मानते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस ने प्रशासन को चेताया कि विरोध प्रदर्शन की स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:28 pm

भाजपा पदयात्रा में विधायक अमित अग्रवाल की तबीयत बिगड़ी:महापौर स्कूटी पर, विधायक बाइक से पहुंचे; 8 की जगह 4 किमी में सिमटी यात्रा

मेरठ में भाजपा की पदयात्रा के दौरान विधायक अमित अग्रवाल की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आने के बाद कार्यकर्ताओं ने पानी पिलाया। इस यात्रा में महापौर हरिकांत अहलूवालिया स्कूटी पर और विधायक अमित अग्रवाल बाइक पर पहुंचे। *8 किलोमीटर की जगह 4 किलोमीटर में सिमटी यात्रा* यह पदयात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित की गई थी। इसे जीआईसी कॉलेज से शुरू होकर शहर में लगभग 8 किलोमीटर तक चलना था, लेकिन भाजपाइयों ने इसे केवल 4 किलोमीटर में ही समाप्त कर दिया। पदयात्रा में बेगमपुल चौराहे पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शामिल हुए। उनके साथ महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, महापौर हरिकांत अहलूवालिया और कैंट विधायक अमित अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। कुछ दूर चलने के बाद कैंट विधायक अमित अग्रवाल की तबीयत बिगड़ गई और वे चक्कर खाकर गिर गए। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पानी पिलाया, जबकि उपमुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ गया। *विधायक बाइक और महापौर स्कूटी से जीआईसी के मैदान पहुंचे* अमित अग्रवाल के पूरी तरह थक जाने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक बाइक सवार राहगीर की मदद से जीआईसी मैदान तक पहुंचाया। इसी दौरान महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी स्कूटी पर बैठकर जीआईसी ग्राउंड पहुंचे। हालांकि, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बेगमपुल चौराहे से जीआईसी तक पैदल ही चलते रहे। भाजपा पदाधिकारियों के अनुसार, सरदार पटेल की जयंती पर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में 'एकता यात्रा' निकाली जानी है। इसी क्रम में मेरठ में भी यह यात्रा आयोजित की गई थी। यात्रा का निर्धारित मार्ग लगभग 8 किलोमीटर का था, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी केवल 4 किलोमीटर चलने के बाद ही थक गए। कई नेता स्कूटी या ई-रिक्शा का सहारा लेकर गंतव्य तक पहुंचे। विधायक और महापौर के साथ बुजुर्ग हो चुका अन्य कार्यकर्ता भी ज्यादा चलने की वजह से थक गए। जो बीच में ही यात्रा छोड़कर चले गए थे। यात्रा की शुरुआत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर समेत अन्य भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:26 pm

दिल्ली बम ब्लास्ट: कांग्रेसियों ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि:बुलंदशहर में कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को फांसी की मांग

दिल्ली में हुए बम धमाके के मृतकों को श्रद्धांजलि देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ बुलंदशहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में यह कैंडल मार्च मलका पार्क से शुरू होकर काला आम चौराहे तक शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कांग्रेसियों ने शोक सभा आयोजित कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली बम धमाके की कड़ी निंदा की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। इस घटना के संदर्भ में सरकार की खुफिया एजेंसियों की नाकामी पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि देश की जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को उजागर करती हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से दोषियों को तुरंत पकड़कर कठोरतम सज़ा सुनिश्चित करने तथा खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। जियाउर्रहमान ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चुनाव की चिंता छोड़कर देश की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेसियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शांति, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, सुभाष गांधी, साजिद गाजी, नईम मंसूरी, डॉ एसडी शर्मा, शकील अहमद, आदेश मुद्गल, आदर्शदेव शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, सलीमुद्दीन गौहर, सचिन वशिष्ठ, आशु कुरैशी, रहमत अली, पुष्पेंद्र चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, युधिष्ठिर शर्मा, विकास शर्मा, मुन्ना कुरैशी, कुंवर आदिल, नवेद और मजहर अली सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:26 pm

तंबाकू मुक्त ग्राम-पंचायत में दो लाख के अतिरिक्त कार्य होंगे:विशेष अभियान चलेगा, स्कूल के पास तंबाकू बिकने पर होगा एक्शन

तंबाकू मुक्त अभियान 3.0 को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।100 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त ग्राम बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि जो ग्राम पंचायतें यह लक्ष्य हासिल करेंगी, उनमें क्रिटिकल गैप फंड से दो-दो लाख रुपये के विशेष विकास कार्य कराए जाएंगे। विशेष अभियान चलेगा डीपीआरओ को निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक ब्लॉक में 10-10 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया जाए। ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में ग्राम स्तरीय समिति गठित की जाएगी जो ग्रामीणों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करे तथा स्वेच्छा से तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करे। स्कूल के 100 मीटर दायरे में नहीं बिकेगा तंबाकू डीएम ने विद्यालयों को तंबाकू मुक्त बनाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का तंबाकू विक्रय सख़्ती से रोकना होगा। इसके लिए एसीएम, डिप्टी सीएमओ, पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की सदस्यता वाली 10 संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें विद्यालयों के आसपास तंबाकू बेचने वालों पर मौके पर ही विधिक कार्रवाई करेंगी। 12 हुक्का बार पर हुई एफआईआर डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में कोटपा एक्ट की धारा 4 के तहत 784 व्यक्तियों का चालान किया गया और 1,23,294 रुपये का जुर्माना लगाया गया। धारा 6(बी) के अंतर्गत 8 व्यक्तियों का चालान कर 1300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी अवधि में 12 एफआर हुक्का बार के विरुद्ध दर्ज की गईं और ई-सिगरेट के एक प्रकरण में भी एफआईआर दर्ज हुई।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:26 pm

कौमी इंसाफ मोर्चा व किसान यूनियनों का दिल्ली कूच::शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए करेंगे कूच, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्शन प्लान

कौमी इंसाफ मोर्चा पंजाब और विभिन्न किसान यूनियन शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे। कौमी इंसाफ मोर्चा व किसान यूनियन के सदस्य सुबह दस बजे तक शंभू बॉर्डर पर एकत्रित होंगे और उसके बाद वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पब्लिक को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्शन प्लान जारी किया है। किसान यूनियन के नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया सिख बंदियों की रिहाई के लिए कौमी इंसाफ मोर्चा ने दिल्ली तक मार्च करना है। किसान संगठनों ने इस मार्च को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार ठीक 10 बजे शंभू बॉर्डर से मार्च दिल्ली के लिए रवाना होगा। सुबह सात बजे से शा छह बजे तक राजपुरा अंबाला हाईवे रहेगा बंद पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्शन प्लान जारी करते हुए कहा है कि 14 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक राजपुरा-अंबाला हाईवे ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। कौमी इंसाफ मोर्चा व किसानों के शंभू बॉर्डर में प्रदर्शन के कारण यह फैसला लिया गया है। पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक डायवर्शन प्लान लुधियाना की तरफ से अंबाला जाने वाले वाहनों को राजपुरा से बनूड़, जीरकपुर, डेराबस्सी से होते हुए अंबाला पहुंचना होगा। वहीं अंबाला से लुधियाना की तरफ आने वाले वाहनों को भी यही रूट अपनाना होगा। फतेहगढ़ साहिब से अंबाला जाने वाले वाहनों को लांडरां से एयरपोर्ट चौक मोहाली, डेराबस्सी से अंबाला पहुंचाना होगा। राजपुरा से घनौर होकर अंबाला पहुंचने का विकल्प भी रहेगा। पटियाला की तरफ से अंबाला जाने वालों को भी घनौर से होकर निकलना होगा। राजपुरा से छोटे वाहन बनूड़, मनौली सूरज, लेहली लालड़ू होते हुए अंबाला जा सकेंगे। सभी डायवर्शन प्वाइंट पर पुलिस रहेगी तैनात पुलिस का कहना है कि इन सभी डायवर्जन पॉइंट्स पर ट्रैफिक कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा, राजपुरा शहर और राजपुरा से जीरकपुर तक के रास्ते पर ट्रैफिक जाम की संभावना जताई गई है। ऐसे में यात्रियों और स्थानीय निवासियों से पुलिस ने अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें या सुबह-सुबह ही निकलें। शंभू बैरियर व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम शंभू बैरियर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारी किसान सुबह से शंभू की ओर कूच करेंगे। इस दौरान हाईवे पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:25 pm

यमुनानगर में 100 मकानों की छतों की कराई मरम्मत:हर घर छत योजना के तहत कैबिनेट मंत्री ने लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र किए वितरित

यमुनानगर में आज जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) गरीब परिवारों को मकान की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर घर छत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लघु सचिवालय से सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथि विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शिरकत की। इस दाैरान जिन लाभार्थियों की छतों को पक्का किया गया उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मंत्री ने लाभार्थियों के अनुभवों को सुना श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रशासन एवं सीएसआर द्वारा समाज सेवा में किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय कदम है। हर घर छत के माध्यम से गरीब व्यक्ति को तुरंत लाभ मिलें, यही इस योजना का कार्य है। उन्होंने कार्यक्रम के बीच-बीच में हर घर छत के पात्र व्यक्तियों के अनुभवों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि वे हर घर छत के तहत पात्र व्यक्तियों के बरसात के समय मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे, उन घरों में अच्छी तरह से कार्य करें, क्योंकि अब मकानों की मरम्मत करने के लिए समय की अधिकता भी है। 40 लाख रुपए की आर्थिक समाचार से हुई मरम्मत विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा भी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनाए जाते हैं। यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हर घर छत की पहल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत क्रियान्वित की जा रही है। इससे मानसून के दौरान गरीब परिवारों को होने वाले मानसिक परेशानी से राहत मिलेगी। जिला प्रशासन एवं सीएसआर के सहयोग से जिला में लगभग 40 लाख रुपए की आर्थिक सहायता से 100 पात्र परिवारों के मकानों की छतों एवं मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:25 pm

नारनौल में सीएम रैली के लिए विधायक ने ली बैठक:16 को महाराजा शूर सेन जयंती समारोह में करेंगे नायब सैनी शिरकत

हरियाणा के नारनौल में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने आज रेस्ट हाउस में नई अनाज मंडी में 16 नवंबर को होने वाले राज्य स्तरीय महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर सभी पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस मौके पर नगर परिषद की चेयर पर्सन कमलेश सैनी भी मौजूद थी। यादव ने कहा कि 16 नवंबर को नई अनाज मंडी नारनौल में होने वाले इस राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। इस समारोह को भव्य तरीके से मनाया जाएगा।उन्होंने सभी पार्षदों से आह्वान किया कि वे इस मौके पर अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें। कार्यक्रम को बनाना है शानदार उन्होंने कहा कि यह बड़ा कार्यक्रम है जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से नागरिकों का आगमन होगा। हम सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर इस कार्यक्रम को और भी शानदार व भव्य बनाना है। उन्होंने इस मौके पर आम नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भारी संख्या में अपनी भागीदारी निभाएं। ये रहे मौजूद इस बैठक में मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी, उपाध्यक्ष पंचायत समिति नारनौल प्रवीण यादव, विक्की राव, राजू कमानियां तथा सतीश यादव सिहार के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:25 pm

मुजफ्फरनगर में बंदरों के हमले में बच्चा घायल, VIDEO:घर के बाहर खेल रहे थे बच्चों पर हमला, घटना CCTV में कैद

मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी में 9 नवंबर को हुई घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में सनसनी फैल गई। कॉलोनी निवासी रविंद्र छाबड़ा के घर खेलने आए उनके 8 वर्षीय भांजे कियान पर बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। बच्चे को काटे जाने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने नगर पालिका से बंदरों को पकड़कर कॉलोनी से दूर जंगलों में छोड़ने की मांग तेज कर दी। घटना का पूरा वीडियो घर की सीसीटीवी में कैद हो गया था, जो वायरल होने के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ गया। नगर पालिका ने तेज कार्रवाई का भरोसा दिया है। अधिशासी अभियंता प्रज्ञा सिंह ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और मथुरा से पकड़-छोड़ टीम को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि टीम कुछ दिनों में आएगी और गांधी कॉलोनी से अभियान शुरू होगा। आवश्यकतानुसार पूरे शहर के वार्डों में यह अभियान दोहराया जाएगा। प्रज्ञा सिंह ने यह भी कहा कि अभियान की अवधि और लागत बंदरों की संख्या पर निर्भर करेगी, इसलिए सामूहिक और पुनरावृत्त अभियान चलाए जाएंगे ताकि वन्यजीव वापस कॉलोनी में न लौटें। परिवर्तन-संबंधी बात करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका कुत्तों के लिए शेल्टर होम स्थापित करने के प्रयास कर रही है ताकि उन पर भी नियंत्रण और इलाज संभव हो सके। घायल बच्चे के चाचा रविंद्र छाबड़ा ने कहा, “यह घटना 9 तारीख को दोपहर करीब 4-5 बजे हुई। मेरा भांजा घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक बंदरों का झुंड आया और उसने बच्चे को काट लिया — हाथ और पैर पर घाव हैं। मैं नगर पालिका से अपील करता हूँ कि इन्हें पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ दिया जाए, ताकि किसी और बच्चे पर हमला न हो।” प्रशासन ने कहा है कि टीम के आने और अभियान शुरू होते ही कॉलोनियों में पाबंदियों और सुरक्षा उपायों के साथ ही जनजागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। घटना के बाद, रविंद्र छाबड़ा ने नगर पालिका से बंदरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। नगर पालिका ने इन बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जल्द ही मथुरा से एक टीम मुजफ्फरनगर आकर अभियान चलाएगी। पकड़े गए बंदरों को नगर से दूर जंगलों में छोड़ा जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:24 pm

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंडक्टर की मौत:बिजनौर में गन्ना ठीक करते समय हुआ हादसा, पोस्टमार्टम को भेजा शव

बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक हादसा हुआ, जहां गन्ने से भरे ट्रक में करंट लगने से कंडक्टर की मौत हो गई। यह घटना नूरपुर रोड स्थित स्योहारा फाटक के पास रेलवे लाइन के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, गन्ने से भरा ट्रक रेलवे लाइन के पास रुका हुआ था। इसी दौरान ट्रक का कंडक्टर फैजान (पुत्र पीरू, निवासी महुपुरा, थाना स्योहारा, उम्र लगभग 25 वर्ष) ट्रक पर चढ़कर गन्ना ठीक कर रहा था। तभी ऊपर से गुजर रही 33,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से उसका संपर्क हो गया, जिससे उसे जोरदार करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करंट लगने के कारण ट्रक में भरे गन्ने में भी आंशिक आग लग गई। आग बुझाने के लिए ट्रक को नजदीकी मिल में ले जाकर पानी से बुझाया गया। ट्रक चालक वसीम (पुत्र मोहम्मद उमर, निवासी फजलुल्लापुर, थाना स्योहारा) सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अभय कुमार पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:24 pm

पूर्व सरपंच की पत्नी की करंट से मौत:भिवानी में खेत में बदल रही थी पानी का पाइप, बिजली तारों की चपेट में आई

भिवानी जिले के गांव झुप्पा खुर्द में गुरुवार को एक हादसा हो गया। गांव के पूर्व सरपंच मीर सिंह की पत्नी मुन्नी देवी (50 वर्ष) की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। वह सिंचाई के लिए पानी का पाइप बदल रही थीं, तभी पाइप ऊपर से गुजर रहे ढीले बिजली के तारों से छू गई। परिजनों ने मुन्नी देवी को तुरंत निजी वाहन से लोहारू के उप-नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, खेत में बिजली के तार कई दिनों से नीचे लटके हुए थे। परिजनों ने बताया कि पूर्व सरपंच मीर सिंह ने इस संबंध में बिजली विभाग को कई बार शिकायत दी थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। मौत के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार : पूर्व सरपंच पूर्व सरपंच मीर सिंह ने इस घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। मुन्नी देवी अपने पीछे एक अविवाहित बेटा और एक अविवाहित बेटी छोड़ गई हैं। उनका बेटा लोहारू कोर्ट में वकील हैं। जांच अधिकारी रवीना ने बताया कि मृतका के पति मीर सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से गांव में नाराजगी है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि यदि विभाग ने समय रहते ढीले तारों की मरम्मत की होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:22 pm

IITBHU के छात्रों को मिले 1416 प्लेसमेंट ऑफर:सबसे बड़ा पैकेज 2.2 करोड़ प्रति साल रहा, सेकेंड जनरेशन के आईआईटी में पैकेज में कमी आई

IIT BHU ने वर्ष 2024-25 के प्लेसमेंट सीज़न में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 1416 प्लेसमेंट ऑफर हासिल किए हैं। संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यह उपलब्धि एक दिसंबर 2024 से 12 नवंबर 2025 की अवधि में दर्ज की गई। चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक माहौल और रोजगार बाजार की अनिश्चितताओं के बावजूद उद्योग जगत ने आईआईटी बीएचयू के छात्रों पर भरोसा जताया है। संस्थान के अनुसार, बीटेक कोर्स के छात्रों को सबसे अधिक 952 ऑफर प्राप्त हुए, जबकि शेष ऑफर आईडीडी (इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री) और एमटेक कार्यक्रमों के विद्यार्थियों को मिले। प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के मुताबिक, छात्रों को 297 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) भी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों और उद्योग-संपर्क आधारित परियोजनाओं से मिले। इस वर्ष का सर्वोच्च पैकेज 2.20 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष रहा, जबकि औसत पैकेज 24.49 लाख रुपये सालाना दर्ज किया गया। इन प्रमुख कंपनियों की भागीदारी इस वर्ष आईआईटी बीएचयू के कैंपस में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भर्ती में भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, सिस्को, उबर, जेडएस एसोसिएट्स, जेपी मॉर्गन चेस, डीई शॉ, गोल्डमैन सैक्स, एनवीडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, मास्टरकार्ड, डेटाब्रिक्स, मैकेंज़ी एंड कंपनी, ड्यूश बैंक, वेल्स फ़ार्गो, फ्लिपकार्ट, ग्रो, बजाज, मेशो, पिरामल फ़ाइनेंस, स्क्वेयर पॉइंट, पेसस्टॉक, रुब्रिक, कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया और सैमसंग शामिल रहीं। देशभर के आईआईटी में प्लेसमेंट में गिरावट हालांकि आईआईटी बीएचयू ने इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन देश के अन्य 23 आईआईटी संस्थानों में बीटेक छात्रों की प्लेसमेंट दर में गिरावट देखी गई है। वर्ष 2021-22 में जहां औसत प्लेसमेंट दर 90% थी, वहीं 2023-24 में यह घटकर 80% रह गई। औसत वार्षिक वेतन भी 23.45 लाख रुपये से घटकर 22.7 लाख रुपये हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, एआई (Artificial Intelligence) और ऑटोमेशन के बढ़ते प्रभाव, साथ ही छात्रों की उच्च अपेक्षाओं और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता ने इस स्थिति को जन्म दिया है। अन्य 8 आईआईटी में प्लेसमेंट दर 7 फीसदी गिरी आठ थर्ड जनरेशन के आईआईटी- (बीएचयू) वाराणसी, (आईएसएम) धनबाद, पलक्कड़, तिरुपति, भिलाई, गोवा, जम्मू व धारवाड़ - में प्लेसमेंट दरों में 7.3 प्रतिशत अंकों की गिरावट देखी गई। लगभग 87.8% से घटकर 80.5% हो गई, और वेतन में 1 लाख रुपये (19.6 लाख सालाना से घटकर 18.6 लाख सालाना) की गिरावट आई।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:22 pm

SI हत्या मामले में 2 और आरोपी अरेस्ट:हिसार में सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी थी, अब तक 7 गिरफ्तारी

हरियाणा के हिसार में ढाणी श्यामलाल क्षेत्र में एसआई रमेश कुमार की हत्या प्रकरण में 2 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी भी वारदात करने वालों में शामिल थे।पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इससे पहले थाना एचटीएम पुलिस ने इसी मामले में 5 आरोपियों महेन्द्र उर्फ गब्बर, सुभाष उर्फ साहिल उर्फ बूढ़ा, प्रवीण उर्फ लल्ला, जतीन और नरेन्द्र को गिरफ्तार किया था। अब ढाणी श्यामलाल निवासी धर्मवीर उर्फ बबलू और अमरजीत उर्फ तलवा को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 6 नवंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे एसआई रमेश कुमार की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद और चश्मदीद अमित कुमार के बयान पर अगले दिन थाना एचटीएम में 10 नामजद व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस तरह दिया वारदात को अंजाम 6 नवंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे ढाणी श्यामलाल क्षेत्र में शराब के नशे में धुत कुछ व्यक्ति गली में खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे। एसआई रमेश कुमार (जो अपने घर पर मौजूद थे) उन्होंने व्यक्तियों को हंगामा करने से रोका, इसके बाद वे चले गए। लगभग 20–30 मिनट बाद कई व्यक्तियों दोबारा लौटे और एसआई रमेश कुमार और उनके भतीजे अमित कुमार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान एसआई को सिर पर गंभीर और उनके भतीजे अमित को हल्की चोट लगी, जिसके चलते रमेश कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीजीपी और एसपी ने किया था मुआयना घटना की सूचना मिलते ही एडीजीपी हिसार केके राव और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, आईपीएस पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त एक गाड़ी और दो स्कूटी बरामद कर ली थी। आज की गई गिरफ्तारी में धर्मवीर उर्फ बबलू और अमरजीत उर्फ तलवा शामिल हैं जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। दोनों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इन धाराओं के तरह केस दर्जपुलिस ने मृतक के भतीजे अमित कुमार के बयान पर थाना HTM हिसार में 10 नामजद सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 115, 191(2), 191(3), 333, 351(3) और 61 तहत केस दर्ज कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त गाड़ी और दो स्कूटी बरामद की है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:21 pm

PU में लंगर की ट्राली लेकर जाने को लेकर विवाद:गेट नंबर 1 से ट्राली ले जाने से रोका तो, पुलिस कर्मियों से उलझे स्टूडेंट नेता

पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे प्रदर्शन के दौरान मोर्चा में लंगर की ट्राली ले जाने को लेकर विवाद हुआ है। वाइस चांसलर के कार्यालय के समक्ष चल रहे प्रदर्शन में शामिल स्टूडेंट्स के लिए रोजाना सेवादारों की तरफ से लंगर लाया जाता है। आज भी जब ट्राली में लंगर लाया जा रहा था तो ट्राली को गेट नंबर 1 पर रोक लिया गया। जैसे ही स्टूडेंट्स को इस संबंधी पता चला तो वह गेट पर पहुंचे और पुलिस कर्मचारियों के भिड़ गए। पुलिस की तरफ से लंगर की ट्राली को पहले एक नंबर गेट से वापिस भेज दिया गया था और कहा गया कि वह इसे तीन नंबर गेट पर लेकर जाएं। इसके बाद लंगर की ट्राली को वहां भी रोक दिया गया।वीडियो में स्टूडेंट बोले, ट्राली नहीं ट्रक लेकर आएंगे रोककर दिखाना वीडियो में स्टूडेंट नेता पुलिस कर्मचारियों से भिड़ते हुए दिख रहे हैं। जिसमें वह कर्मचारियों को कह रहे हैं कि लंगर तो ट्राली की जगह ट्रक में भी आएगा अगर दम है तो रोककर दिखाना। यही नहीं स्टूडेंट नेता ने तो पुलिस कर्मचारी से हाथापाई तक करने का प्रयास किया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:21 pm

एनसीआर मुख्यालय में साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित:साइबर पुलिस ने डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के तरीके बताए

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) मुख्यालय सूबेदारगंज में कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला गुरुवार को अरावली सभाकक्ष में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी के निर्देशन और उप महाप्रबंधक (सामान्य) नितेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। कार्यशाला का शुभारंभ सहायक उप महाप्रबंधक सुनील कुमार गुप्त ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक (सामान्य) नितेश कुमार गुप्ता और मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। साइबर क्राइम थाना प्रयागराज के उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव ने मुख्य वक्ता के तौर पर कर्मचारियों को ऑनलाइन ठगी और डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते खतरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव ने बताया कि डर, लालच और तकनीकी ज्ञान की कमी साइबर धोखाधड़ी के प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कर्मचारियों को फ़िशिंग, फर्जी वेबसाइट, मोबाइल लॉटरी, फेक कॉल, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड और UPI/QR कोड धोखाधड़ी जैसे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों से बचने के उपाय सुझाए। वक्ताओं ने कर्मचारियों को सलाह दी कि वे किसी से भी अपना OTP, PIN या पासवर्ड साझा न करें। उन्हें अनजान लिंक पर क्लिक न करने और ऑनलाइन लेनदेन के दौरान केवल सुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग करने के लिए भी कहा गया। साथ ही, यह भी बताया गया कि यदि किसी प्रकार की ठगी हो जाए तो राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in या टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। कार्यक्रम का समापन सहायक उप महामहाप्रबंधक सुनील कुमार गुप्त द्वारा मुख्य वक्ता चंद्रशेखर यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:19 pm

जालौन में नंद बाबा दुग्ध मिशन की ई-लॉटरी:विभिन्न योजनाओं में 38 लाभार्थियों का हुआ चयन

जालौन के उरई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं की ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई इस प्रक्रिया में कुल 38 लाभार्थियों का चयन किया गया। इन योजनाओं का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन और पशुपालन को बढ़ावा देना है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके और पशुपालकों का आर्थिक सशक्तिकरण हो। राज्य सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं में नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, मिनी नंदिनी कृषक योजना और मुख्यमंत्री स्वदेशी गौसंवर्धन योजना शामिल हैं। लॉटरी प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन माध्यम से संपन्न किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 36 लाभार्थी सभाकक्ष में मौजूद थे और चयन की पूरी प्रक्रिया लाइव स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई। नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के लिए कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से जांच के बाद 15 पात्र पाए गए। ई-लॉटरी के माध्यम से दो लाभार्थियों का चयन किया गया: ग्राम आटा जालौन के बृजेश कुमार और ग्राम अटराकला जालौन के ध्रुव कुमार। इसी प्रकार, मिनी नंदिनी कृषक योजना के तहत 64 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 32 पात्र घोषित हुए। इनमें से ई-लॉटरी द्वारा आठ लाभार्थियों का चयन किया गया। चयनित लाभार्थियों में ग्राम कुदरा करौंदी की सीमा, ग्राम मवई मौखरी के विवेक कुमार, ग्राम खररा की अनीता, ग्राम शेखपुर खुर्द के शिवपूजन सिंह गुर्जर, ग्राम कोहना के पवन कुमार पाल, ग्राम सिहारी पडैया के कौशल किशोर, ग्राम कुठौन्द की अंजू और ग्राम मवई मौखरी के योगेन्द्र सिंह शामिल हैं। मुख्यमंत्री स्वदेशी गौसंवर्धन योजना के अंतर्गत 28 लाभार्थियों का चयन किया गया, जिनमें 14 पुरुष और 14 महिलाएं हैं। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अवस्थी और दुग्धशाला विकास अधिकारी लल्लन सिंह सहित पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने चयनित लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ये योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने पात्र पशुपालकों से आह्वान किया कि वे योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और दुग्ध उत्पादन को रोजगार का सशक्त माध्यम बनाएं।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:18 pm

दौसा में नहर खोलने का मुद्दा गर्माया:कलेक्ट्रेट में दोनों पक्षों के बीच तकरार-नारेबाजी, कलेक्टर-एसपी ने समझाइश की, कलेक्टर बोले- जल्द निर्णय लेंगे

दौसा के सैथल सागर बांध की नहर खोलने के मुद्दे पर कई गांवों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जल वितरण समिति की बैठक में कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एसपी सागर राणा और जिला परिषद सीईओ बिरदीचंद गंगवाल की मौजूदगी में चर्चा हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। यहां एक पक्ष के दर्जनों गांवों के लोग बांध के भरे रहने से भूजल स्तर बढ़ने का तर्क देते हुए यथास्थिति पर अड़े हुए हैं तो वहीं दूसरे पक्ष के लोग फसलों की सिंचाई के लिए नहर खोलने की मांग कर रहे हैं। मीटिंग में 4 समितियों के अध्यक्ष, सदस्य व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिन्होंने नहर खोलने और नहीं खोलने के बारे में अपनी बात रखी। अधिकांश लोगों ने बांध के भरे रहने से भूजल स्तर बढ़ने की बात कहते हुए नहर नहीं खोलने की मांग की। जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि बांध का निर्माण सिंचाई के लिए ही हुआ था, ऐसे में नियम अनुसार 8 फीट पानी रिजर्व रखकर किसानों को गेहूं, सरसों व चना फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलना चाहिए। जिससे महंगे खाद-बीज लगाकर बुवाई करने वाले किसानों का नुकसान नहीं हो। कलेक्टर-एसपी ने दोनों पक्षों से समझाइश की सभागार में मीटिंग के दौरान कलेक्टर-एसपी ने दोनों पक्षों से समझाइश कर सकारात्मक हल निकालने की बात कही। कलेक्टर ने बताया कि मीटिंग में दोनों पक्षों के लोगों ने बात रखी है। इस पर जल संसाधन विभाग समेत अन्य सभी से चर्चा कर जल्द ही समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। वहीं मीटिंग के दौरान दोनों पक्षों के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में जमा हो गए, जहां उनके बीच काफी देर तक आपस में तकरार हुई। नारेबाजी करते हुए हंगामा करने का प्रयास किया तो विवाद की आशंका के चलते कोतवाली थाना पुलिस का जाप्ता मौके पर तैनात रहा। 1898 में हुआ था बांध का निर्माण जल संसाधन विभाग के अनुसार सैथल सागर बांध का सिचाई परियोजना के तहत वर्ष 1898 में निर्माण हुआ था। जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर स्थित बांध का कुल सीसीए 1891 हेक्टेयर एवं आईसीए 1135 हैक्टयर है। बांध की लंबाई 4180 मीटर है। इसका अधिकतम भराव का गेज 29 फीट है, जिस पर पूर्ण भराव क्षमता 555.50 मिलियम क्यूबिक फीट है। जिसमें 555.50 मिलियन क्यूबिक फीट लाइव तथा जीरो डैड स्टोरेज है। बांध में अभी 28 फीट 2 इंच पानी विभाग के अनुसार- वर्तमान में बांध का कुल गेज 28 फीट 2 इंच है, जिस पर 488.75 मिलियन क्युबिक फीट पानी उपलब्ध है। बांध से उत्तरी और दक्षिणी दो नहरें निकलती हैं, जिनसे कमांड क्षेत्र के काश्तकारों को लगभग 3054.59 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:18 pm

दतिया में बुलेट से गोली जैसी आवाज निकालने वाला पकड़ा:टीआई ने रोका, मॉडिफाइड साइलेंसर हटवाया और 1000 का चालान काटा

दतिया शहर में बुलेट गाड़ियों से बंदूक की गोली जैसी आवाज निकालने और शोर मचाने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर आखिरकार कार्रवाई शुरू हुई। बुधवार देर रात सिटी कोतवाली पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जो बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज निकालते हुए मुख्य सड़क से गुजर रहा था। पुलिस ने मौके पर ही साइलेंसर निकलवाया जानकारी के अनुसार, युवक ने अपनी पहचान घनश्याम दास गुप्ता निवासी झांसी के रूप में बताई। वह कोतवाली क्षेत्र में बुलेट से ठांय-ठांय जैसी आवाजें निकालते हुए घूम रहा था। ड्यूटी पर मौजूद टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बाइक को रोक लिया। पूछताछ में युवक घबरा गया और गलती मान ली। उसने बताया कि बाइक उसके जीजाजी की है और वह दतिया व्यापारिक काम से आया था। लेकिन टीआई ने कोई रियायत नहीं दी। उन्होंने मिस्त्री को मौके पर बुलाकर मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाया और 1 हजार रुपए का चालान काटा। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि ऐसे साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण बढ़ाते हैं और आम लोगों को असुविधा होती है। कई बार तेज आवाज के कारण हादसे की आशंका भी बनी रहती है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि शहर में किसी भी वाहन में अवैध मॉडिफाइड साइलेंसर मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:17 pm

सरायकेला में लापता दंपती का शव बरामद:जमीन विवाद पति-पत्नी की हत्या कर शव दफना दिया था जमीन में, तीन गिरफ्तार

सरायकेला पुलिस ने खरसावां थाना क्षेत्र से 3 नवंबर को लापता हुए एक दंपती हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने गुरुवार को बताया कि चैतन्यपुर निवासी ठाकुरा सरदार और उनकी पत्नी चांदमणि सरदार की हत्या जमीन विवाद के कारण की गई थी। गांव के पास घने जंगल में दफना दिया था दोनों का शव अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से दोनों शवों को गांव के पास घने जंगल में दफना दिया था। एसपी के अनुसार, शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी। तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर लोथो सरदार, गोंदो सरदार और बुंदिया सरदार नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर मिली दंपती की लाश पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर गुरुवार को जमीन में दफनाए गए दंपती का शव बरामद किया गया। बरामद शवों को पहले पोस्टमॉर्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया था। हालांकि, वहां आवश्यक सुविधाओं के अभाव के कारण उन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:16 pm

लखनऊ में ATS की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में जांच:डॉक्टर परवेज को लेकर ऑफिस स्टॉफ से पूछताछ की; कंप्यूटर चेक किया

दिल्ली में हुए ब्लास्ट मामले की जांच अब यूपी तक पहुंच गई है। जांच एजेंसियों को मिले सुरागों के बाद यूपी एटीएस ने राजधानी लखनऊ में दबिश दी। गुरुवार को गुडंबा इलाके स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में एटीएस की टीम ने पहुंचकर जांच की और कई अहम जानकारियां जुटाईं। कंप्यूटर की हार्ड डिस्क की और अन्य दस्तावेज की पड़ताल की है। स्टाफ से पूछताछ भी एटीएस की टीम में किया है। डॉ. परवेज से जुड़े रिकॉर्ड्स की पड़ताल में जुटी एटीएस टीम दिल्ली ब्लास्ट केस की कड़ियां अब लखनऊ से जुड़ती दिख रही हैं। एटीएस की एक टीम ने राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, टीम ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से डॉ. परवेज से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी है। डॉ. परवेज का नाम दिल्ली ब्लास्ट मामले में सामने आए एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़ने की आशंका में जांच के दायरे में है। बताया जा रहा है कि एटीएस ने विश्वविद्यालय में डॉ. परवेज की नियुक्ति, शैक्षणिक गतिविधियों और संभावित संपर्कों से जुड़ी फाइलों की पड़ताल की।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:15 pm

विवाहिता को चलती कार से फेंका, नाक काटने का प्रयास:पति के फरार होने पर ससुरालियों ने पीटा, बच्चों को छीना

हाथरस में एक विवाहिता को चलती कार से धक्का देकर फेंकने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास ने उसकी नाक काटने की भी कोशिश की। इस घटना को लेकर विवाहिता ने मुख्यमंत्री सहित कई अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार, हाथरस गेट थाना क्षेत्र के नगला अठवरिया निवासी कमलेश पुत्री कालीचरण की शादी वर्ष 2006 में अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी राकेश पुत्र चंद्रपाल सिंह से हुई थी। दंपती के चार बच्चे हैं। 14 वर्षीय जुड़वां बेटे तुषार और कुणाल (उर्फ कालू), 12 वर्षीय बेटी गुंजन और 6 वर्षीय बेटी प्रियल। विरोध करने पर मारपीट की गई कमलेश का आरोप है कि उसका पति राकेश एक शादीशुदा महिला के साथ फरार हो गया। तब से घर नहीं लौटा। पति के चले जाने के बाद ससुरालजनों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसके दोनों जुड़वां बेटों को जबरन अपने साथ ले गए। विरोध करने पर उसे धमकाया और मारपीट की गई। अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए कमलेश ने उन्हें मायके वालों के साथ भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि जब उसने अपनी ननद मुनेश और रेखा से अपने बेटों को वापस लाने की बात कही, तो उसकी सास मुन्नी जेठ विजेंद्र और जेठानी सुनीता ने मिलकर उसे इगलास रोड बाईपास पर चलती कार में धमकाया और बाद में धक्का देकर नीचे फेंक दिया। कमलेश ने कहा कि ससुरालियों ने धमकी दी कि वह दोबारा गांव न लौटे, क्योंकि राकेश के हिस्से की जमीन अब उनकी है। उन्होंने यह भी कहा कि उसके बेटे उनकी बहनों के यहां नौकर बनकर रहेंगे। पीड़िता ने इस मामले में कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आदेश पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त होने पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:15 pm

हॉस्पिटल से 200 मीटर दूर कचरे में नवजात का शव:महिला को प्लास्टिक के नीचे दिखाई दिया; लोगों की लगी भीड़

टोंक में हॉस्पिटल से 200 मीटर दूर कचरे में नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला। कचरा डालने गई महिला को शव दिखाई दिया। मामला जिले के लांबाहरिसिंह थाना क्षेत्र के राजकीय उपस्वास्थ्य केंद्र आंटोली का है। प्लास्टिक की थैली से ढका था लांबाहरिसिंह थाना प्रभारी राजकुमार बिरला ने बताया- गुरुवार सुबह 9 बजे सूचना मिली कि आंटोली के पास बाड़े में पड़े कचरे में नवजात का शव मिला। उपस्वास्थ्य केन्द्र से करीब 200 मीटर दूरी पर एक बाड़े में एक महिला कचरा डालने गई थी। जहां उसे बबूल के नीचे प्लास्टिक की थैली से ढका नवजात दिखाई दिया । उसे देखकर वह चौंक गई। फिर उसने इसकी जानकारी ठाकुर देवीसिंह को दी। फिर उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जहां पुलिस मौजदूगी में लावारिस नवजात शव को लांबाहरिसिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर शव का पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद शव पुलिस को सौंप दिया। शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं चिकित्सा अधिकारी कमलेश माली ने बताया- नवजात का शव 5 से 6 माह का था। उसका वजन के 900 ग्राम था। नवजात के शव के कोई चोट का निशान नहीं था। थानाधिकारी राजकुमार बिरला ने बताया- शव का नगरपालिका के सहयोग से लांबाहरिसिंह मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इनपुट: संजय पाराशर, लांबाहरिसिंह।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:14 pm

कैंसर जागरूकता और ट्रेंनिंग कैंप:गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल ने की पहल

गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल की ओर से कैंसर का शुरूआती अवस्था में पता लगाना और उसका इलाज के साथ कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जांच और ट्रेनिंग कैप का आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम गुरुवार को देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौरी बाजार में किया गया। जिसमें 155 मरीज कैंसर के प्रति अपनी व्यक्तिगत शंकाओं का समाधान कराने पहुंचे। कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सीपी अवस्थी ने सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव की मदद से मरीजों में कैंसर संबंधित लक्षण की जांच-पड़ताल पूरी गंभीरता के साथ की और उन्हें उचित सलाह दी। साथ ही अस्पताल के तरफ से नि:शुल्क दवाई भी दिया गया। हानिकारक रसायनों के संपर्क में रहने से बढ़ता कैंसर का खतरा कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित जी.एन.एम, ए.एन.एम., संगिनी, आशा कार्यकर्ताओं और अस्पताल में आए लोगों को डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि खान-पान में गलत आदतें, दोषपूर्ण जीवन शैली, प्रदूषण के अलावा हानिकारक रसायनों के अधिक संपर्क में रहने के कारण कैंसर का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। कैंसर का खतरा जम करेगा धूम्रपान और तंबाकू से परहेजकैंसर के खतरों से बचाव के लिए सावधानी और जागरूकता बेहद जरूरी है। वहीं, संयमित जीवन शैली, उचित खान- पान, शराब, धूम्रपान और तंबाकू उत्पाद के सेवन से परहेज करने मात्र से कैंसर के खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। ओरल और स्तन कैंसर के लक्षण बताए इस प्रोग्राम में विशेषज्ञों ने ओरल कैंसर के लक्षण मुंह में छाले व सफेद दाग का होना। मुंह का कम खुलना, तीखा खाने से मुंह में जलन का होना बताया। वहीं स्तन कैंसर के लक्षण स्तन के अंदर या कांख में गांठ होना। स्तनाग्र (निपल) से स्राव आना। स्तन की बाहरी त्वचा का रंग या पोत में बदलाव (गड्ढा आना, सिकुड़ना/छिलना) स्तनाग्र की दिशा में बदलाव- अंदर की ओर खिंचना। सर्वाइकल कैंसर के लक्षण मासिक अवधि के बीच के दिनों में रक्तस्राव, संभोग के बाद रक्तस्राव होना। पीरियड्स रुकने के बाद रक्तस्राव। बिना कारण कमजोरी, थकान, वजन कम होना। कैंसर से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका शिविर व्यवस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कैंसर के बारे में सभी लोगों की जिज्ञासाओं को दूर करते हुए कहा कि कई जिलों में अनेक स्थानों पर विभिन्न शिविरों का आयोजन करके, हमारा अस्पताल शीघ्र पहचान, अनुसंधान, उपचार और सामुदायिक पहुंच तक समान पहुंच बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में कैंसर से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर उसका इलाज शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है। वर्ना यह लाइलाज हो जाता है। इसके अलावा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बृज नारायण गिरि ने कैंसर को पहचाने जाने के लिए लक्षण को याद रखने की सलाह दी। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका वितरित किया गया। ताकि वे कैंसर की रोकथाम के बारे में जागरूकता के लिए व्यापक शिक्षाप्रद कार्यक्रमों अयोजित करें, जिससे सभी लोगों को कैंसर के कारण, बचाव, लक्षण और उपचार तथा कैंसर के दुष्प्रभावों के बारे में पता चले। शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बृज नारायण गिरि, डॉ सूर्या चतुर्वेदी, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, सत्यवती तिवारी, देवेन्द्र यादव, नारद मुनि, रामसूरत सिंह, स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर और अन्य कर्मचारी मौजूद।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:12 pm

यूपी-एमपी बॉर्डर पर स्थापित होगी जांच चौकी:मऊगंज कलेक्टर बोले-धान परिवहन करने वाले हर वाहन की जांच की जाएगी

मऊगंज में धान खरीदी सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से अवैध धान परिवहन रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर हनुमना स्थित यूपी-एमपी बॉर्डर पर एक जांच चौकी स्थापित की जाएगी। इस चौकी पर धान परिवहन करने वाले प्रत्येक वाहन की सघन जांच की जाएगी। उत्तर प्रदेश से अवैध धान आने की आशंका कलेक्टर ने जानकारी दी कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया 1 दिसंबर से 20 जनवरी तक चलेगी। इस अवधि में उत्तर प्रदेश से अवैध धान आने की आशंका है, जिसके मद्देनजर कड़ी निगरानी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना वैध दस्तावेज के धान परिवहन करते पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी। जांच चौकियों के माध्यम से रखा जाएगा नियंत्रण ​​​​​​​ जैन ने बताया कि जिले में धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और अनुशासित तरीके से संपन्न होगी, जिससे स्थानीय किसानों के हितों की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाला धान प्रदेश के किसानों के हितों को सीधे प्रभावित करता है, इसलिए जांच चौकियों के माध्यम से इस पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाएगा। कलेक्टर ने यह जानकारी 13 नवंबर को दोपहर 2 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने अधिकारियों को सीमा क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने और खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने के निर्देश भी दिए।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:12 pm

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में 710 मेगावाट उत्पादन ठप:500 और 210 मेगावाट की इकाइयों में तकनीकी खराबी

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठर स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की दो इकाइयों में तकनीकी खराबी के कारण बिजली उत्पादन ठप हो गया है। इससे कुल 710 मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रभावित हुआ है। प्रभावित इकाइयों में 500 मेगावाट और 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिटें शामिल हैं। तकनीकी खराबी के बाद से इन दोनों इकाइयों में उत्पादन पूरी तरह बंद है। ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी 210 मेगावाट की इकाई में आई खराबी की जांच में जुटे हुए हैं। इसे जल्द से जल्द चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, 500 मेगावाट की इकाई में तकनीकी खराबी का पता चल गया है। अधिकारियों के अनुसार, इस इकाई में उत्पादन शुरू होने में लगभग दो दिन का समय लगेगा। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी एच.के. त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि 500 मेगावाट की इकाई शनिवार तक शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 210 मेगावाट की इकाई की जांच जारी है और उसे भी जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:12 pm

नाबालिग से कट्‌टे की नोक पर रेप किया,आजीवन कारावास:कोर्ट ने कहा-कोमल आयु तथा समाज पर इसके गंभीर प्रभाव को देखते हुए नर्मी नहीं बर्ती जा सकती

अलवर के पॉक्सो कोर्ट अधिनियम संख्या-4 की जज हिमाकनी गौड़ की अदालत ने नाबालिग से कट्‌टे की नोक पर बार-बार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास और ₹62,500 जुर्माना की सजा सुनाई है। सरकारी वकील प्रशांत यादव ने बताया कि पीड़िता ने 27 सितंबर 2023 को कोटकासिम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, गांव का ही एक व्यक्ति 28 अक्टूबर 2022 की रात घर में घुसा और देशी कट्टे से धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी कई बार कॉलेज जाते समय उसे बस से उतारकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करता रहा और अश्लील फोटो व वीडियो बना लीं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ 6 अन्य गंभीर अपराधों के मामले भी दर्ज हैं। जांच अधिकारी नंदलाल ने गहन जांच के बाद आरोप पत्र अदालत में पेश किया। अभियोजन पक्ष ने 20 गवाहों और 32 दस्तावेजों के आधार पर मामला सिद्ध किया। कोर्ट ने सजा के बिंदू पर विशेष टिप्पणी के करते हुए कहा की अभियुक्त की आपराधिक प्रवृत्ति,अपराध घोर अमानवीय प्रकृति का होने, पीड़िता की कोमल आयु तथा समाज पर इसके गंभीर प्रभाव को देखते हुए यह न्यायालय यह मानता है कि समाज में बालिकाओं की सुरक्षा और न्याय के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा देना ही न्यायसंगत है। नर्मी नही बर्ती जा सकती पीड़िता को 2 लाख रुपये प्रतिकर के रूप में दिलवाये जाने कि भी न्यायालय द्वारा अनुशंषा की गई है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:12 pm

रायबरेली में 345 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 3 मुस्लिम जोड़ों का निकाह

रायबरेली के सलोन तहसील में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 345 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी ने समारोह में उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। ये सभी जोड़े सलोन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉकों से आए थे। विवाह समारोह में 342 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए। इसके अतिरिक्त, 8 मुस्लिम जोड़ों का निकाह होना प्रस्तावित था, जिनमें से 3 मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न कराया गया। नवविवाहित जोड़ों को योजना के तहत विभिन्न उपहार भी प्रदान किए गए। इन उपहारों में दो गद्दे, एक जोड़ी चांदी की पायल, पैर की बिछिया, एक सूटकेस, कुकर, डिनर सेट, खाने के बर्तन, श्रृंगार का सामान और दूल्हा-दुल्हन के कपड़े शामिल थे। समारोह में उपस्थित सभी लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर सलोन के एसडीएम चंद्र प्रकाश गौतम, बीडीओ सलोन, तहसीलदार दीपिका सिंह, थाना प्रभारी राघवन सिंह और सभी बीट के दरोगा मौजूद रहे। सलोन के आसपास के थानों के सभी थाना प्रभारी भी उपस्थित थे। दूल्हा-दुल्हन के परिवारों ने भी समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:10 pm

बागपत में नमामि गंगे परियोजना में कर्मचारियों का विरोध:वेतन कटौती व धमकी के मामले में शिकायत दर्ज

बागपत में नमामि गंगे जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत ऑपरेटरों और सिक्योरिटी गार्डों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एलसी इंफ्रा कंपनी पर वेतन कटौती, बकाया भुगतान न करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। बृहस्पतिवार को दर्जनों कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि वे जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के कई गांवों में पानी की टंकी पर ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड के रूप में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। उनके अनुसार, वर्ष 2022 से 2024 तक उन्हें 13 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता था, जिसे अक्टूबर 2024 में घटाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया। अब उनका वेतन और कम करके मात्र 5 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। कर्मचारियों का यह भी आरोप है कि कई स्थानों पर एक ही व्यक्ति से दो पदों का काम लिया जा रहा है, जिससे कार्यभार अत्यधिक बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इस कटौती का विरोध किया, तो कंपनी के अकाउंटेंट महताब ने उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी। इसके अतिरिक्त, कई गांवों में कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। पीड़ित कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से कंपनी की जांच कराने और वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने न्यूनतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन लागू करने की भी अपील की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। शिकायत दर्ज होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में आक्रोश है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:10 pm

विधिक जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को मिली कानूनी जानकारी:न्यायोत्सव में ली गई शपथ- न्याय केवल अदालत तक नहीं, हर व्यक्ति तक पहुंचे

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार और प्रधान जिला न्यायाधीश प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में 'न्यायोत्सव' विधिक सेवा सप्ताह' मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सीधी की तहसील विधिक सेवा समिति रामपुर नैकिन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों और श्रमिक समुदायों के लिए एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह सप्ताह 09 से 14 नवंबर 2025 तक चलेगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विधिक सेवाओं और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना था। इसके माध्यम से नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया, ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें। शिविर में प्रतिभागियों को घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, साइबर सुरक्षा, बाल श्रम, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और श्रमिकों के अधिकारों से संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और आयुष्मान कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के तरीके भी बताए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार शिवहरे ने इस अवसर पर कहा कि मजदूरों को सुरक्षा, वेतन और शिकायत निवारण के अधिकारों की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि हर व्यक्ति को न्याय पाने का समान अवसर मिलना चाहिए और कोई भी नागरिक आर्थिक या सामाजिक कारणों से न्याय से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक ने श्रम कानूनों, न्यूनतम मजदूरी, ई-श्रम कार्ड, कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 और मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। तहसील समिति अध्यक्ष परमानन्द सानोड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि न्याय केवल अदालतों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि हर व्यक्ति के द्वार तक पहुँचना चाहिए। न्यायिक मजिस्ट्रेट अरहम खान ने इस बात पर बल दिया कि विधिक जागरूकता ही समाज में न्याय, समानता और सशक्तिकरण की कुंजी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:10 pm

मुख्यमंत्री ने मन्दसौर के 4213 किसानों को 5.26 करोड़ दिए:भावांतर योजना की राशि सिंगल क्लिक से खाते में अंतरित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर भुगतान योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख 33 हजार किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से कुल 233 करोड़ रुपये की राहत राशि अंतरित की। यह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम देवास जिले से आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण मंदसौर जिले की कृषि उपज मंडी परिसर सहित सभी मंडियों और उपमंडियों में किया गया। मंदसौर जिले के किसानों ने इस कार्यक्रम को लाइव देखा। 4213 किसानों को 5 करोड़ 26 लाख 87 हजार 453 रुपये भेजेमंदसौर जिले में भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत कुल 4213 किसानों को 5 करोड़ 26 लाख 87 हजार 453 रुपये की राशि का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। यह राशि जिले की आठ मंडियों के किसानों के खातों में सीधे अंतरित की गई। इन क्षेत्रों को मिले इतने रुपएइनमें मंदसौर मंडी के 854 किसानों को 1 करोड़ 13 लाख 32 हजार 400 रुपये, पिपलिया मंडी के 383 किसानों को 41 लाख 48 हजार 613 रुपये, उपमंडी मल्हारगढ़ के 775 किसानों को 98 लाख 50 हजार 285 रुपये, सुवासरा के 590 किसानों को 51 लाख 92 हजार 371 रुपये, गरोठ के 321 किसानों को 35 लाख 57 हजार 582 रुपये, सीतामऊ के 585 किसानों को 82 लाख 61 हजार 363 रुपये, भानपुरा के 202 किसानों को 19 लाख 40 हजार 633 रुपये तथा दलौदा मंडी के 703 किसानों को 84 लाख 4 हजार 233 रुपये की राशि का अंतरण शामिल है। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है और पहली बार पीला मोजेक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसल पर भी राहत राशि प्रदान की गई है। सांसद ने कहा कि भारत आज नैनो यूरिया निर्माण, जैविक खेती और दूध उत्पादन में अग्रणी देश बन चुका है। देखिए कार्यक्रम के दौरान की तस्वीरें

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:09 pm

फर्रुखाबाद डीएम ने की मेला रामनगरिया की तैयारियों की समीक्षा:पांचाल घाट पर 3 जनवरी से होगा मेले का आयोजन

फर्रुखाबाद डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में मेला श्री रामनगरिया एवं विकास प्रदर्शनी की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह मेला पांचाल घाट पर 3 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक आयोजित होगा। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मेला की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इनमें सांस्कृतिक समिति, निविदा आमंत्रण समिति, दुकान/भू आवंटन समिति, आय-व्यय समिति, अस्थायी शौचालय समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति, सफाई व्यवस्था समिति, यातायात/परिवहन व्यवस्था समिति, विकास प्रदर्शनी समिति, खाद्य सामग्री व गुणवत्ता समिति, समतलीकरण समिति, कानून व्यवस्था समिति और मीडिया सेल समिति प्रमुख हैं। पेयजल की व्यवस्था पूर्व की भांति ही रहेगी, जिसमें विशेष पर्वों पर नगर पालिका के वॉटर टैंकर भी लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में लगाए जाने वाले बिजली के केबल इंसुलेटेड हों। इसके अतिरिक्त, खोया-पाया केंद्र स्थापित करने, अच्छी गुणवत्ता वाली साउंड व्यवस्था सुनिश्चित करने और कैंप कार्यालयों की गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश दिए गए। मेले में तैनात स्वयंसेवकों को ड्रेस उपलब्ध पाटून पुल के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग की जाए और 'पानी गहरा है' के चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। मेले में तैनात होने वाले स्वयंसेवकों को ड्रेस उपलब्ध कराई जाए। पूरे मेला क्षेत्र में रोटेशन के अनुसार मजिस्ट्रेट तैनात करने, मोबाइल टॉयलेट लगाने और उनकी समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही, पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीनों विधाओं के चिकित्सा कैंप लगाने, एम्बुलेंस की तैनाती करने और सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए। पूरे मेला क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग नियमित रूप से कराई जाएगी। सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने, अग्निशमन वाहन तैनात करने और निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गए। मेले के उपरांत मेला क्षेत्र की सफाई की शर्त टेंडर में रखी जाए। मीडिया कैंप का डेकोरम सही रहे और संपूर्ण मेला क्षेत्र का सही से समतलीकरण कराया जाए। नावों पर मालिक, नाविक का नाम और बैठने की क्षमता का अंकन कराने के साथ-साथ लाइफ जैकेट रखने के निर्देश भी दिए गए। दुकानों में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था रखे पूरे मेला क्षेत्र में एन्टी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग नियमित रूप से कराई जाए।सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने व अग्निशमन वाहन की तैनाती की जाये व मॉनिटरिंग के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाये, नावों पर मालिक,नाविक का नाम व बैठने की क्षमता का अंकन कराया जाये व लाइफ जैकेट रखे जाए। सभी दुकानों में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था रखी जाए। मंच व मनोरंजन क्षेत्र की विद्युत, फायर, फायर सुरक्षा की एनओसी ली जाए।पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त जोन बनाया जाए। सभी तैयारियां 15 दिसंबर तक पूर्ण कर ली जाए। डीएम द्वारा विकास प्रदर्शनी में समूहों की दुकानें लगवाने के निर्देश दिये। बैठक में कमेटी सदस्यों द्वारा मांग की गई कि विकास प्रदर्शनी पूरे समय चले। जिला गंगा समिति व पर्यटन विभाग के स्टॉल लगाए जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़,डीएफओ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट,उप जिलाधिकारी सदर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, कमेटी के पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:09 pm

अलफलाह यूनिवर्सिटी पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव बोलीं:आतंकियों ने डॉक्टरी पेशे पर दाग लगाया, देशद्रोही बख्शा नहीं जाएगा, रेवाड़ी में ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव वीरवार को रेवाड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टरों के कथित आतंकी कनेक्शन और दिल्ली ब्लास्ट को लेकर कहा कि शिक्षित लोगों द्वारा ऐसा घृणित कार्य करना पूरे समाज के लिए दुखद है। धारूहेड़ा में कई कार्यक्रमों के बाद गांव बगथला में ई-लाइब्रेरी हॉल का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, ऐसे कृत्यों से डॉक्टरी जैसे पवित्र पेशे पर दाग लगता है, जिससे अच्छे डॉक्टर और मेडिकल प्रोफेशनल भी आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी देशद्रोही को बख्शा नहीं जाएगा। रेवाड़ी के अस्पताल को लेकर बोलीं- लगातार काम हो रहा रेवाड़ी में प्रस्तावित 200 बेड के नागरिक अस्पताल के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने बताया कि इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है और सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। हाल ही में खांसी की कुछ दवाओं में डाई-एथिलीन ग्लाइकॉल (डीईजी) की अधिक मात्रा पाए जाने के मामले पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि पूरे बैच पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, क्योंकि मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रदेश में दवाईयों की कमी को दूर किया : आरती राव आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य विभाग की पिछले एक साल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जब उनकी सरकार सत्ता में आई थी, तब प्रदेश में डॉक्टरों, दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की भारी कमी थी। सबसे पहले इन तीनों कमियों को पूरी तरह खत्म किया गया। उन्होंने आगे जानकारी दी कि प्रदेश की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। धारूहेड़ा सीएचसी के निर्माण को मंजूरी मिल गई है और आबादी के हिसाब से वहां सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। यहां देखें फोटो...

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:09 pm

आजमगढ़ में भाजपा ने शुरू किया आत्मनिर्भरता सम्मेलन:भाजपा एमएलसी बोले भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपनाएं स्वदेशी

आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल में आत्मनिर्भरता भारत अभियान के अन्तर्गत प्रोफेशनल सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य आनन्द स्वरूप शुक्ला मौजूद रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए आनन्द स्वरूप शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है। भारत 2047 तक कैसे विकसित बने इस संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढा रही है। आप सभी से हम आग्रह करने आए हैं भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वदेशी अपनाइये। आज हम सब यहां से इस संकल्प के साथ जाएंगे कि हम अपने दैनिक जीवन में अधिकतम भारतीय उत्पादों का उपयोग करेंगे। देसी वस्तुओं को अपनाने की अपील भाजपा के विधान परिषद सदस्य ने आयातित वस्तुओं की जगह देशी विकल्प अपनाने की अपील करते हुए कहा कि घर, काम और समाज में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे। गांव, किसान तथा कारीगरों का समर्थन कर स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देंगे। युवाओं और बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। नई पीढ़ी तक इसका महत्व पहुंचाएंगे। पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भारतीय भाषाओं का प्रयोग करेंगे। पर्यावरण के प्रति सजग रहकर स्वदेशी और प्राकृतिक अनुकूल उत्पादों का उपयोग करेंगे और देश के पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता देंगे। यह संकल्प हमे हर भारतीय तक पहुंचाना है। इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू, श्रीकृष्ण पाल, प्रेम प्रकाश राय, आर पी राय , हरिवंश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:08 pm

लखनऊ में रिश्वत लेता दरोगा रंगेहाथ गिरफ्तार:अमेठी जिले में तैनात कर्मवीर सिंह ने शिकायतकर्ता से 30 हजार लिए थे, FIR

अमेठी जिले के संग्रामपुर थाने के दरोगा कर्मवीर सिंह को एंटी करप्शन टीम ने लखनऊ में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा पर शिकायतकर्ता से फाइनल रिपोर्ट के बदले 30 हजार रुपए मांगने का आरोप है। एंटी करप्शन टीम ने गोमतीनगर स्थित फीनिक्स प्लासियो मॉल के गेट नंबर 7 से दरोगा कर्मवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। उस समय वह शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ले रहे थे। टीम ने मौके से 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। शिकायतकर्ता की सूचना पर बिछाया गया था जाल सूत्रों के मुताबिक, दरोगा ने एक मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की मांग की थी। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। टीम ने पहले से ही ट्रैप की पूरी योजना बनाई। तय जगह पर दरोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार दरोगा कर्मवीर सिंह से एंटी करप्शन दफ्तर लाकर पूछताछ शुरू की है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने रकम लेने की बात स्वीकार की है। टीम ने आरोपी दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:07 pm

बिरसा मुंडा जयंती अब जनजातीय गौरव दिवस:भाजपा जिलाध्यक्ष ने बलिया में दी जानकारी, 2021 से आयोजन

बलिया भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने घोषणा की है कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने गुरुवार को बलिया स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जनजातीय शौर्य के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को झारखंड के उलीहातु गांव में हुआ था। उन्होंने अन्याय और दमन के विरुद्ध 'उलगुलान' (महान आंदोलन) का नेतृत्व किया। बिरसा मुंडा ने आदिवासी अस्मिता, आत्मसम्मान और स्वराज का बिगुल बजाया, जिसका संदेश अबुआ दिसुम, अबुआ राज आज आत्मनिर्भर भारत की भावना से गहराई से जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय समाज के सशक्तिकरण के लिए उनकी जयंती को 2021 से 'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया है। नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्वीकृत केंद्र सरकार ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इनमें रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मारक व स्वतंत्रता संग्रहालय का निर्माण शामिल है, जो आदिवासी नायकों के बलिदान को समर्पित है। इसके अतिरिक्त, आदिवासी अंचलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु सैकड़ों नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्वीकृत किए गए हैं। वन उत्पादों के मूल्य संवर्धन और विपणन के लिए वन धन योजना के तहत वन धन केंद्रों की स्थापना की गई है। 'प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण मिशन' शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार कौशल और कृषि में समग्र विकास पर केंद्रित है। 'लखपति दीदी योजना' और महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जनजातीय महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने आदिवासियों और ग्रामीण समाज की जीवन गुणवत्ता में सुधार किया है। उत्तर प्रदेश सरकार भी जनजातीय समुदायों के कल्याण के लिए सक्रिय है। जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वनटांगिया और मुसहर समुदायों को सरकारी पहचान मिली है। उन्हें आवास, राशन, पेंशन और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। राज्य में 'आदिवासी संस्कृति महोत्सव' और 'जनजाति संग्रहालय' के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जनजातीय नायकों की गौरव गाथा को बढ़ाया जा रहा है। जनजातीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं, राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं और कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 'मिशन रोजगार' के अंतर्गत आदिवासी युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में अवसर प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक शुभनरायण सिंह और नितेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:05 pm

सांसद खेल महोत्सव में भेदभाव का आरोप:देईखेड़ा टीम ने राजनीतिक दबाव में नियम विरुद्ध निर्णय का लगाया आरोप, ज्ञापन सौंपा

बूंदी के देईखेड़ा क्षेत्र में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भेदभाव और राजनीतिक दबाव में निर्णय लेने का आरोप लगा है। देईखेड़ा पंचायत की कबड्डी टीम ने लाखेरी स्थित राजकीय मॉडल स्कूल मैदान में हुई प्रतियोगिता में यह आरोप लगाया है। खिलाड़ियों के अनुसार कबड्डी मुकाबले के दौरान नियुक्त खेल प्रभारी ने विपक्षी टीम को राजनीतिक दबाव में अनावश्यक अंक दिए, जिससे मैच का परिणाम प्रभावित हुआ। देईखेड़ा टीम ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो नियमों की अनदेखी करते हुए उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। देईखेड़ा टीम के खिलाड़ी कमलकांत गुर्जर और अजय मीणा ने आरोप लगाया कि खेल प्रभारी ने राजनीतिक दबाव में अपनी पसंदीदा टीम को विजेता घोषित कर दिया, जबकि उनकी टीम ने पूरे मैच में बेहतर प्रदर्शन किया था। इस घटना से नाराज खिलाड़ियों ने देईखेड़ा पुलिस थाने में कार्यवाहक थानाधिकारी कन्हैयालाल मीणा को लोकसभा अध्यक्ष और उपखंड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए, दोषी खेल प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और देईखेड़ा टीम को न्याय दिलाया जाए। खिलाड़ियों ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे मंच पर राजनीति की दखलंदाजी खेल भावना के विपरीत है और इससे युवाओं का उत्साह टूट रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पर नाराजगी जताई है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:05 pm

रेप और अश्लील फोटो वायरल करने के आरोपी गिरफ्तार:महिला की फोटो वायरल करने की धमकी देकर चार साल तक करता रहा रेप

महिला के घर में घुसकर रेप किया। इस दौरान अश्लील फोटो-वीडियो बनाए। चार साल तक ब्लैकमेल कर रेप किया। इसके बाद दोस्त को फोटो-वीडियो शेयर कर दिए। दोस्त ने सोशल मीडिया पर महिला के फोटो डाल दिए। मामला डीडवाना-कुचामन के मारोठ थाना इलाके का है। पुलिस रेप के आरोपी और सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो शेयर करने वाले उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देकर 4 साल तक करता रहा रेप मारोठ थाना इंचार्ज ने बताया- गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शिशपाल (24) और राजूराम (30) हैं। पीड़िता ने 25 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार- चार साल पहले शिशपाल जबरन महिला के घर में घुसा और रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसने महिला के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। वह लगातार चार साल तक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर रेप करता रहा। दोस्त को अश्लील फोटो दी शिशपाल ने अपने दोस्त राजूराम को महिला की अश्लील फोटो दे दी। उसने इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। रिपोर्ट के आधार पर, पुलिस ने 25 अक्टूबर को रेप, ब्लैकमेल और अश्लील फोटो शेयर करने का मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार मारोठ थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। आरोपियों को थाना क्षेत्र के टॉप-10 वांछित अभियुक्तों में भी चुना गया। टीम ने फील्ड इंटेलिजेंस और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए दुष्कर्म के आरोपी शिशपाल को डिटेन किया। जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता की फोटो वायरल करने के आरोप में राजूराम को पूछताछ के लिए पकड़ा। जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के सदस्यों में पुलिस निरीक्षक बद्री प्रसाद मीणा, कॉन्स्टेबल राजेन्द्र (विशेष योगदान), कॉन्स्टेबल पवन कुमार, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, और कॉन्स्टेबल नरसी लाल शामिल थे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:05 pm

मिर्जापुर में दो अज्ञात छात्रों पर FIR दर्ज:एकता यात्रा में PM-CM पर अभद्र नारेबाजी करने का आरोप

मिर्जापुर के कछवां क्षेत्र में आयोजित एकता यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र नारेबाजी करने के मामले में दो अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 10 नवंबर को निकाली गई पदयात्रा के दौरान हुई थी। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। उनके साथ कई भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे। यात्रा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। आरोप है कि पदयात्रा के दौरान कुछ छात्रों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं के समर्थन में नारे लगाए, और इसी दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं। इस घटना से आहत होकर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन उपाध्याय ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने दो अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पवन उपाध्याय ने कहा कि ऐसी हरकत से देश और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व का अपमान हुआ है और यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवां के मैदान से शुरू हुआ था। लगभग दो किलोमीटर लंबी पदयात्रा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं और नागरिक शामिल हुए थे। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान जल्द की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:03 pm

जबरन वसूली मामले में दूसरी महिला गिरफ्तार:झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप

फलोदी पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर जबरन वसूली करने के मामले में दूसरी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी भंवराराम के नेतृत्व में की गई। होपारडी निवासी रामचंद ने 10 नवंबर को फलोदी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, पूजा भील उर्फ हवा नामक महिला पिछले एक साल से उनकी कुंडल स्थित जनरल स्टोर पर ग्राहक के तौर पर आती-जाती थी। उसने विश्वास जीतकर 29,500 रुपए नकद और उधार सामान लिया था। रामचंद ने बताया कि 22 अगस्त को जब वह फलोदी सामान लेने जा रहे थे, तो पूजा भील उन्हें कुंडल-फलोदी तिराहे पर मिली। उसने अपने धर्म भाई के घर छोड़ने का अनुरोध किया, जिस पर रामचंद उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर बताए गए स्थान पर ले गए। वहां बाबू कसाई उर्फ अजरुद्दीन मौजूद था। बाबू खान ने रामचंद की मोटरसाइकिल छीन ली। इसके बाद आरोपियों ने लड़की के साथ रामचंद के वीडियो बनाकर छेड़छाड़ और बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने तथा समाज में बदनाम करने की धमकी दी। उन्होंने पैसे नहीं देने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की चेतावनी दी। उस समय रामचंद से 3,000 रुपए लड़की को, 2,500 रुपए बाबू खान को और उनके पास मौजूद 7,000 रुपए भी छीन लिए गए। लगभग तीन महीने बाद, आरोपियों ने फिर से 1,50,000 रुपए की मांग की और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पदमाराम एएसआई के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी अजहरुद्दीन उर्फ बाबू कसाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस टीम ने इस मामले में दूसरी आरोपी हवा उर्फ पूजा को भी गिरफ्तार कर लिया है। उससे आगे की पूछताछ जारी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:03 pm

नगर निगम का गेट बंद कर प्रदर्शन, नारेबाजी:खंडवा महापौर-कमिश्नर हाय-हाय के नारे लगाए, सड़क न बनने को लेकर तुलसी स्टेट के रहवासियों ने खोला मोर्चा

शहर की तुलसी स्टेट कालोनी के रहवासी सड़क की समस्या को लेकर लंबे समय से परेशान हैं। गुरुवार को कालोनी की महिलाएं नगर निगम कार्यालय पहुंची, लेकिन वहां उनसे आवेदन लेने कोई अधिकारी नहीं आया। इसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने मुख्य गेट बंद कर जमकर हंगामा कर दिया। नगर निगम उपायुक्त एसआर शिटोले ने महिलाओं को दस दिनों में सड़क बनाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद महिलाओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। तुलसी स्टेट कालोनी की अध्यक्ष अंजू चौहान ने बताया कि, पिछले दस वर्षों से सड़क की समस्या है। उन्होंने पूर्व में भी आवेदन दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महापौर-कमिश्नर हाय-हाय के नारे लगाए सिस्टम के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश फूट गया। उन्होंने महापौर-कमिश्नर हाय-हाय के नारे लगाए। कहा कि 10 साल किसी ने सुध नहीं ली। एक महीने पहले भी नगर निगम के कार्यपालन यंत्री को कीचड़ में पैदल चलवाया था। लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। निगम की सरकार को आम जनता के मुद्दों और बुनियादी जरूरतों से कोई वास्ता नहीं रह गया हैं। हमारी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो भूख हड़ताल करेंगे। इधर, शहर में पहली बार देखा गया है कि, निगम सरकार के खिलाफ लोगों ने आंदोलन किया हैं। नगर निगम उपायुक्त सचिन सिटोले ने बताया कि दस दिनों में कालोनी में सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:03 pm

बलिया डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बैठक की:जांच के दिए आदेश, बीएलओ की शिकायतों पर होगी कार्रवाई

बलिया के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार शाम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची के शुद्धिकरण और गणना प्रपत्र वितरण की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि बूथ नंबर 27, बलिया नगर में गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण पूरा हो चुका है। बूथ नंबर 28 के बीएलओ ने भी शत-प्रतिशत वितरण की जानकारी दी। हालांकि, राजनीतिक दलों द्वारा मिली शिकायतों पर जिलाधिकारी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ को गणना प्रपत्र की प्राप्ति का प्रमाण-पत्र सुरक्षित रखना होगा। बूथ नंबर 243, बलिया नगर से भी शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सिकंदरपुर के बूथ नंबर 9 और बलिया नगर के बूथ नंबर 303 पर बीएलओ फील्ड में अनुपस्थित पाए गए हैं, जिस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बूथ में बदलाव से संबंधित प्रस्ताव 16 नवंबर तक देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की सूची निर्धारित प्रारूप में जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जोर दिया कि जिन दलों ने अभी तक बीएलए नियुक्त नहीं किए हैं, वे शीघ्र नियुक्ति कर सूची जमा करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ और बीएलए मिलकर कार्य करेंगे तो मतदाता सूची का कार्य अधिक पारदर्शी और प्रभावी होगा। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिन राजनीतिक दलों ने अपने बीएलए तैनात कर दिए हैं, उनके साथ बीएलओ बैठक करें ताकि समन्वय बना रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:01 pm

घूरने की बात पर छात्रों के दो गुटों में विवाद:भिलाई में पुलिस चौकी के सामने चले लात-घूंसे, एनुअल प्रोग्राम के दौरान भिड़े

भिलाई के शंकराचार्य यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच घूरने को लेकर विवाद हो गया। यूनिवर्सिटी के एनुअल प्रोग्राम के दौरान मंच के पास हुई बहस इतनी बढ़ गई कि कुछ ही देर में दोनों पक्षों के छात्र आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई और छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। यूनिवर्सिटी प्रबंधन और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत बीच-बचाव कर छात्रों को अलग किया और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने के बाद दोनों गुटों के छात्र स्मृति नगर थाने के पास फिर से आमने-सामने आ गए और वहां भी मारपीट करने लगे। घटना में कई छात्रों को चोटें आईं। मामला स्मृति नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। घूरने पर विवाद दरअसल, एनुअल प्रोग्राम के दौरान घूरने को लेकर छात्रों के दो गुटों के विवाद हो गया। जो कि हाथापाई में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी छात्रों को वहां से हटाया। लेकिन वे दोबारा भिड़ गए। मारपीट में छात्र ईशान चंद्रवंशी को चोटें आई हैं। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया और छात्रों को थाने लाया और पूछताछ शुरू की। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के एनुअल फंक्शन के दौरान छात्रों में विवाद हुआ था, जो बाद में थाने के सामने तक पहुंच गया। एक छात्र को आईं चोटें उन्होंने बताया कि घटना में छात्र ईशान चंद्रवंशी को चोटें आई हैं। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आदित्य गिरी और अन्य छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दो छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आदित्य गिरी और साथियों पर केस दर्ज स्मृति नगर पुलिस चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह संधू ने बताया कि शंकराचार्य यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान ही छात्र आपस में भिड़ गए। एक दूसरे को घूरने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। ईशान चंद्रवंशी की शिकायत पर आदित्य गिरी और उनके साथियों पर मामला दर्ज किया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:01 pm

जबलपुर में आदिवासी छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन:गौरव दिवस से पूर्व छात्रवृत्ति, आवास भत्ते की मांग

राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस से पहले गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने जबलपुर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर को दिया गया, जिसमें छात्रवृत्ति और आवास भत्ते सहित विभिन्न मांगों को उठाया गया। यूनियन के अध्यक्ष अभिताप धुर्वे ने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को वर्ष 2024-25 की छात्रवृत्ति नहीं मिली है। इसके अलावा, नर्सिंग छात्राओं को वर्ष 2020-21 से 2025 तक का आवास भत्ता भी प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे छात्र गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ज्ञापन में अन्य मांगों में छात्रावासों में सीटों की संख्या बढ़ाने, भोजन की गुणवत्ता में सुधार कर उसे मेनू के अनुसार प्रदान करने और छात्राओं के छात्रावासों में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने की मांग भी शामिल है। अभिताप धुर्वे ने यह भी कहा कि जहां एक ओर राष्ट्रीय गौरव दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को लाने के लिए बसें भेजी जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार के पास छात्रों को देने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:00 pm

गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस घेरा तोड़कर DIG से मिली, VIDEO:बोली- पुलिस आरोपियों की नहीं कर रही गिरफ्तारी, 6 ने किया था रेप

बुलंदशहर में एक गैंगरेप पीड़िता गुरुवार को निरीक्षण पर आए डीआईजी के पैर के पास गिर पड़ी। डीआईजी थाने के निरीक्षण के बाद निकल रहे थे, तब करीब 100 से अधिक लोग मौजूद थे। इस दौरान पीड़िता डीआईजी से मिलने की जिद कर रही थी, लेकिन पुलिसकर्मी उसे मिलने नहीं दे रहे थे। कई पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तभी वह डीआईजी के पैर के पास गिर गई। डीआईजी ने पीड़िता से मुलाकात की। इस दौरान पीड़िता ने खुर्जा पुलिस पर गैंगरेप के फरार आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाया। डीआईजी ने इस पर पुलिस को फटकार लगाई और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पीड़िता ने जांच बदलने की मांग की, जिस पर डीआईजी ने उसे लिखित शिकायत देने को कहा और वहां से चले गए। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ गांव के छह युवकों ने 3 जून को गैंगरेप किया था। 10 जून को एफआईआर दर्ज हुई, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अभी भी फरार हैं। ये आरोपी लगातार पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामला खुर्जा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। अब जानिए पूरा मामला मामला खुर्जा तहसील क्षेत्र के एक गांव की है। जहां एक लड़की खेत से घर लौट रही थी। इस दौरान 3 जून को गांव के 6 लोगों ने झाड़ियां में ले जाकर दुष्कर्म किया। जिसके बाद चार दिन लगातार थाने में जाने के बाद पुलिस ने 10 जून को FIR दर्ज किया। इस मामले में खुर्जा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, मामले के दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप है कि ये फरार आरोपी उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। कार्रवाई न होने से परेशान होकर पीड़िता ने यह कदम उठाया। गुरुवार शाम को जब डीआईजी कलानिधि नैथानी अपनी गाड़ी में वापस जा रहे थे, तभी 150 से 200 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान पीडिता DIG कलानिधि नैथानी से मुलाकात करना चाहती थी। लेकिन पुलिसकर्मी मिलने नहीं दे रहे थे। जैसे ही गाड़ी पर बैठने जा रहे थे। तभी मिलने ले भागी इस दौरान 8 पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश करते रहे। फिर भी डेरा तोड़ते हुए वहां जा पहुंची। इस दौरान पैर के पास गिर पड़ी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद DIG कलानिधि नैथानी कार से उतरकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ उनसे मिली। परिजनों ने खुर्जा पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत की। इसके बाद डीआईजी मेरठ ने कोतवाली गेट पर खुर्जा पुलिस अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। डीआईजी ने पीड़िता को जांच बदलने की बात पर लिखित शिकायत देने को भी कहा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:00 pm

निजी कंपनियों के हवाले होंगे रेलवे स्टेशन:35 साल के लीज पर दिए जाएंगे खाली जमीन, रेलवे का दावा- सुविधाओं के जरिए युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार

रेलवे प्रशासन अब अमृत भारत योजना के तहत विकसित हो रहे रेलवे स्टेशनों की देखरेख, सहित अन्य व्यवस्थाओं को अब निजी हाथों में देने की तैयारी कर रहा है। साथ ही खाली पड़ी जमीनों में डवलपर्स और उद्योगपतियों को 35 साल की लीज पर देकर उनसे भी राजस्व वसूल किया जाएगा। रेलवे का दावा है कि इससे युवाओं के लिए सुविधायुक्त रोजगार के साधन भी बढ़ाए जा रहे हैं। सुविधाओं के जरिए छोटे-छोटे रोजगार के रास्ते खुलेंगे, जैसे टिकटिंग, ई-केटरिंग, वाटर वेंडिंग स्टाल, पार्सल, कार्गो के जरिए युवाओं को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। आने वाले समय में रेलवे के साथ हजारों युवा जुड़कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकेंगे। प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के प्रबंधन और परिसंपत्तियों को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इसमें रेलवे स्टेशनों की देखरेख और अंदरूनी व्यवस्थाओं को सार्वजनिक-निजी भागीदारी यानी पीपीपी मॉडल के तहत निजी हाथों में सौंपा जाएगा। राजस्व बढ़ाने के लिए रेलवे अपनी खाली पड़ी जमीनों को प्रमुख डवलपर्स और उद्योगपतियों को 35 वर्षों की लीज पर देगा। इन जमीनों पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मल्टीलेवल पार्किंग और यात्रियों के ठहरने के लिए भवन बनाए जाएंगे। लीज की अवधि पूरी होने पर इंफ्रास्ट्रक्चर रेलवे को सौंप दिया जाएगा। बिलासपुर मंडल के 18 स्टेशनों के लिए यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बिलासपुर, रायपुर दुर्ग स्टेशनों में लागू होंगे पायलट प्रोजेक्टउन्होंने बताया कि एकीकृत स्टेशन सुविधा प्रबंधन मॉडल के तहत निजी कंपनियां स्टेशन की सफाई, खानपान और पार्किंग जैसी अन्य सेवाओं का प्रबंधन करेंगी, जबकि रेलवे ट्रेन संचालन, सुरक्षा और टिकटिंग जैसे मुख्य कार्यों को नियंत्रित करेगा। इस पायलट परियोजना को शुरुआत में बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशनों पर लागू किया जा रहा है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगेप्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण पांडेय के अनुसार रेलवे ने चार तरह के सिस्टम विकसित किए हैं, जिनसे 1000 से अधिक युवा जुड़ सकते हैं। इन अवसरों में टिकट बिक्री केंद्र यानी एटीवीएम और हाल्ट एजेंट, ई-कैटरिंग, वाटर वेंडिंग मशीन स्टॉल और पार्सल और कार्गो सेवाएं शामिल हैं। पिक-ड्रॉप और कैब सेवाओं के लिए हाल्टिंग बे सुविधाबिलासपुर, रायपुर, दुर्ग पर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़भाड़ कम करने पहल की जा रही है। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रवेश करने से पहले रेलवे की खाली जमीन पर हाल्टिंग बे सुविधा स्थापित की जाएगी। निजी, कैब सेवाएं इस बे में सीमित समय के लिए न्यूनतम शुल्क पर रुक सकेंगे। उसके बाद वे यात्रियों को चढ़ाने, उतारने के लिए तय पिक, ड्रॉप एंड गो जोन में चले जाएंगे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:00 pm

नीलांबर-पीतांबर स्मृति सम्मान समारोह में शामिल हुए राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य:आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया

असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने सोनभद्र के पटना शिव मंदिर परिसर में आयोजित नीलांबर-पीतांबर स्मृति सम्मान समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने अभिनंदन पत्र पढ़ा। भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा इस कार्यक्रम के संरक्षक रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने राज्यपाल का स्वागत और सम्मान किया। इससे पहले, राज्यपाल ने सिलथम गांव में आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिवंश धांगर और विशुन धांगर के नाम पर बने स्मृति द्वार का लोकार्पण किया, जिसका निर्माण विधायक निधि से कराया गया है। उन्होंने रामगढ़ बाजार स्थित कालिदास शिक्षण संस्थान परिसर तक ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए इंटरलॉकिंग संपर्क मार्ग का भी उद्घाटन किया। वहीं सर्किट हाउस से पटना तक मार्ग में जगह-जगह नागरिकों और स्कूली बच्चों ने माल्यार्पण कर तथा “वंदे मातरम” के जयघोष के साथ राज्यपाल का भव्य स्वागत किया। राज्यपाल ने रामगढ़ कस्बे में अपने छोटे भाई शीतल आचार्य के आवास पर पहुंचकर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से भेंट की और वहीं दोपहर का भोजन किया। समारोह में राज्यपाल ने “बिरसा मुंडा अमर रहें” और “नीलांबर-पीतांबर अमर रहें” के जयघोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन में आदिवासियों, गिरिजनों और वनवासियों को सम्मान प्राप्त हुआ है। आचार्य ने कहा कि जिस स्वतंत्र भारत का सपना बिरसा मुंडा, नीलांबर-पीतांबर और अन्य जनजातीय वीरों ने देखा था, वह आज साकार हो रहा है। राज्यपाल ने इस दिन को गौरव का दिवस बताया और कहा कि आदिवासियों की धरती पर यह आयोजन अपने आप में अद्भुत है। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए सभी से एकजुट रहने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने लोगों को ऐसी ताकतों से सावधान रहने की सलाह दी जो समाज और राष्ट्र को कमजोर करने का प्रयास करती हैं। उन्होंने कहा- “हमारी एकता ही राष्ट्र की शक्ति है।” इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे और शारदा खरवार ने भी सभा को संबोधित किया। समारोह में एक दर्जन से अधिक आदिवासी समुदाय के लोगों को सम्मानित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला मुख्यालय से लेकर पटना तक चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी तैनात रहे। सुबह से ही जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, और पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा सहित कई आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल का लगातार निरीक्षण करते रहे।राज्यपाल का आगमन बुधवार शाम चार बजे जनपद में हुआ था। वे सबसे पहले भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्र के आवास पर पहुंचे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस चूर्क में किया गया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:59 pm

होमगार्ड डीजी मालिनी अग्रवाल पहुंची अजमेर:कहा- जल्द होगी भर्ती, होमगार्ड को 250 रुपए विराम भत्ता दिया जाएगा, मिलेगी राहत

होमगार्ड डीजी मालिनी अग्रवाल गुरुवार को अजमेर पहुचीं। कलेक्ट्रेट स्थित होमगार्ड कार्यालय का निरीक्षण किया। मालिनी अग्रवाल ने कहा कि होमगार्ड की भर्ती जल्द की जा रही है। जिसकी विज्ञप्ति भी जारी की जा चुकी है। डीजी मालिनी अग्रवाल ने कहा कि होमगार्ड को विराम भत्ता देने का डिसीजन लिया गया है। लगभग 250 रुपए भत्ता दिया जाएगा। इससे होमगार्ड को काफी मदद मिलेगी। डीजी मालिनी अग्रवाल ने बताया कि होमगार्ड के ऑफिस का आज निरीक्षण किया। कार्यालय में चलने वाले कामों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है। जल्दी होमगार्ड वॉलिंटियर्स की भर्ती भी करने जा रहे हैं। जिसकी विज्ञप्ति भी जारी की जा चुकी है। तैयारियां जारी है। डीजी मालिनी अग्रवाल ने कहा- होमगार्ड खाली पुलिसिंग में ही नहीं बल्कि सरकार और अन्य प्राइवेट जगह पर भी नियुक्ति रहती है। वह बखूबी अपना काम निभाते हैं। पुलिस के साथ भी हाथ से हाथ मिलाकर काम करते हैं। होमगार्ड की ट्रेनिंग भी बेहतर होती है। डीजी अग्रवाल ने कहा- ज्यादा से ज्यादा होमगार्ड का उपयोग किया जा सके इस पर प्रयास किया जा रहे हैं। होमगार्ड को विराम भत्ता देने का डिसीजन लिया है। लगभग 250 रुपए दिया जाएगा। इससे होमगार्ड को एक जगह से दूसरी जगह ड्यूटी पर जाने के लिए मदद मिल सकेगी। इससे डिप्लॉयमेंट परसेंटेज भी बड़ा है। विराम भत्ता मिलने से होमगार्ड उत्साह बड़ा है। सरकारी कार्यालय में भी अब होमगार्ड का उपयोग किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:59 pm

झाबुआ के किसानों को मिले 77.86 लाख रुपए:भावांतर योजना के तहत मंत्री भूरिया ने दिए चेक

झाबुआ जिले के किसानों को भावांतर भुगतान योजना के तहत बड़ी राहत मिली है। जिले के 629 किसानों के बैंक खातों में सोयाबीन फसल के लिए ₹77,86,329 की राशि सीधे हस्तांतरित की गई। यह भुगतान योजना के पहले चरण के अंतर्गत किया गया है। इस संबंध में गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र के सभा कक्ष में जिला स्तरीय राशि अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। उप संचालक कृषि एवं कल्याण विकास विभाग एन.एस. रावत ने भावांतर भुगतान योजना की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के पात्र किसानों के खातों में राशि का अंतरण किया। झाबुआ में मंत्री भूरिया ने किसानों को योजना के तहत प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। अपने संबोधन में मंत्री भूरिया ने कहा कि भावांतर भुगतान योजना को लेकर पहले कई भ्रांतियां थीं, जिन्हें दूर कर अब मुख्यमंत्री द्वारा पहली किस्त जारी की गई है। झाबुआ जिले में 24 अक्टूबर 2025 से 6 नवंबर 2025 की अवधि के लिए सोयाबीन फसल हेतु यह भुगतान किया गया है। इस अवधि के लिए समर्थन मूल्य (MSP) ₹5328 प्रति क्विंटल और मॉडल रेट ₹4020 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था। इस प्रकार, किसानों को प्रति क्विंटल ₹1308 (₹5328 - ₹4020) की भावांतर राशि मिली। मंडीवार आंकड़ों के अनुसार, झाबुआ मंडी में 68 किसानों ने 764 क्विंटल सोयाबीन बेचा, जिसके लिए उन्हें ₹6,74,753 का अंतर भुगतान मिला। थांदला में 89 किसानों को 987 क्विंटल सोयाबीन के लिए ₹8,98,514 का भावांतर मिला। पेटलावद मंडी में सर्वाधिक 472 किसानों ने 6,900 क्विंटल सोयाबीन बेचा, जिसके परिणामस्वरूप उनके खातों में ₹62,13,062 की राशि आई। इस अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना, अपर कलेक्टर सी.एस. सोलंकी, एसडीएम झाबुआ भास्कर गाचले, उप संचालक कृषि एवं कल्याण विकास विभाग एन.एस. रावत सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:59 pm

जबलपुर में दिव्यांगजन संगठन ने निकाली रैली:विशेष भर्ती दो साल से लंबित, विश्वविद्यालय ने दिया आश्वासन

जबलपुर में विशेष दिव्यांगजन भर्ती प्रक्रिया में दो साल की देरी के विरोध में दिव्यांग संगठनों ने 2 किलोमीटर लंबी पैदल रैली निकाली। यह भर्ती रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 16 पदों के लिए लंबित है। मध्य प्रदेश शासन ने पिछले वर्ष विशेष दिव्यांगजन भर्ती अभियान शुरू किया था। इसी के तहत रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने जून 2024 में 16 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए 15 जुलाई 2024 को साक्षात्कार आयोजित किए गए और अगस्त 2024 में मेरिट सूची भी जारी कर दी गई थी। हालांकि, दो साल होने को हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है और केवल आश्वासन ही मिल रहा है। इस लंबी देरी से नाराज दिव्यांग संगठनों ने विरोध स्वरूप पैदल रैली निकालकर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ, उप शाखा जबलपुर के सतीश कुमार साहू और राजा पटेल ने कहा कि वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल जाता। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आगामी 27 नवंबर को कार्य परिषद की बैठक होनी है, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:59 pm

25 हजार एलईडी लाइटों से सजेगा प्रयागराज माघ मेला:बिजली विभाग ने किया पूजन, 75 हजार कैम्प कनेक्शन होंगे जारी

संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियों ने अब गति पकड़ ली है। मेला क्षेत्र में रोशनी और बिजली आपूर्ति को लेकर गुरुवार को परेड मैदान में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार (IAS) और निदेशक (तकनीकी) जितेन्द्र नलवाया ने भूमि पूजन कर विद्युत कार्यों का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रयागराज जोन के वरिष्ठ अभियंता, अधिशासी अभियंता और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। विद्युत विभाग के अनुसार, इस वर्ष मेला क्षेत्र में 21917 एचटी और एलटी पोल लगाए जाएंगे। वहीं 350 सर्किट किलोमीटर एलटी लाइन और 47 सर्किट किलोमीटर एचटी लाइन बिछाई जाएगी। पूरा क्षेत्र रोशनी से नहाए इसके लिए 25000 एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। इन लाइटों से न केवल रोशनी बढ़ेगी बल्कि ऊर्जा की बचत भी होगी, क्योंकि सभी लाइटें स्मार्ट एलईडी तकनीक की होंगी। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 25 नग 400 केवीए और 35 नग 100 केवीए क्षमता वाले सब-स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। प्रत्येक सब-स्टेशन पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दो से तीन वैकल्पिक सोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में बिजली बाधित न हो। श्रद्धालुओं और संस्थाओं की सुविधा के लिए इस बार 75000 कैम्प कनेक्शन जारी किए जाएंगे। विद्युत विभाग का अनुमान है कि मेला अवधि में प्रतिदिन औसतन 8 से 10 मेगावॉट बिजली की खपत होगी, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक है। विभाग ने बताया कि अब तक 415 पोल खड़े किए जा चुके हैं, 10.5 सर्किट किलोमीटर एलटी लाइन और 1.5 सर्किट किलोमीटर एचटी लाइन बिछाई जा चुकी है, साथ ही 510 एलईडी स्ट्रीट लाइटें पहले ही लगाई जा चुकी हैं। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता राजेश कुमार, अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता भरत सिंह, आशीष सिन्हा तथा अधिशासी अभियंता अशोक कुमार माघ मेला कैंप में उपस्थित रहे। विद्युत विभाग का लक्ष्य है कि दिसंबर तक अधिकांश कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि जनवरी में शुरू होने वाले माघ मेला में हर पंडाल, हर घाट और हर सड़क जगमगाती नजर आए।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:58 pm

बूंदी पुलिस ने अवैध बजरी से भरा डंपर पकड़ा:तेज रफ्तार में भगाने पर ड्राइवर पर केस, सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्रवाई

बूंदी में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते एक डंपर को जब्त किया है। चालक पर तेज गति से वाहन चलाने और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार सड़क हादसों में कमी लाने के लिए 15 दिवसीय “सड़क सुरक्षा अभियान” चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, रेलवे पुलिया के पास हिंडोली की ओर से एक डंपर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से लहराता हुआ आता दिखा। पुलिस टीम ने हाथ के इशारे से वाहन को रोकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने आदेश की अनदेखी करते हुए डंपर को बूंदी रेलवे पुलिया के नीचे से तेज गति से वापस हिंडोली की ओर भगा दिया। इस दौरान चालक की लापरवाह ड्राइविंग से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंभीर दुर्घटना की आशंका उत्पन्न हो गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने डंपर का पीछा कर उसे जब्त कर लिया। एसपी मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत तेज गति, नशे में वाहन चलाने, अवैध बजरी परिवहन, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट ड्राइविंग जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभियान का उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना और आमजन में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाना है। एक्सप्रेस-वे पर पुलिस की समझाइश बूंदी के देईखेड़ा क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर देईखेड़ा पुलिस ने गुरुवार को वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी।वृताधिकारी नरेंद्र नागर और कार्यवाहक थानाधिकारी कन्हैया लाल मीणा ने चालकों से निर्धारित लेन और गति सीमा में वाहन चलाने, रिफ्लेक्टर लगाने जैसे नियमों का पालन करने की अपील की।पुलिस ने टोल कर्मियों को भी सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:57 pm

इंदरगढ़ में धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी:तहसील गेट के पास जाम में फंसी, चालक घायल, धान बहा

इंदरगढ़ नगर में गुरुवार को हादसा हो गया। तहसील कार्यालय के पास धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं धान की फसल भी नाले में बह गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तहसील गेट के बाहर जाम लगा हुआ था और ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली को निकालने की कोशिश की। घायल चालक हरप्रसाद कुशवाहा (30), पिता जगदीश कुशवाहा गांव खेरी चाचू का रहने वाला है। वह गांव के ही किसान प्रमोद शर्मा की धान की फसल भाड़े पर लेकर बेचने के लिए कृषि उपज मंडी जा रहा था। तहसील के पास जाम लगने के कारण ट्रैक्टर वहीं रोक दिया। गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कियाजाम खुलने पर जैसे ही वह आगे बढ़ा, ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हरप्रसाद को ट्रैक्टर से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की मदद से इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। धान की फसल नाले बही बताया जा रहा है कि, हादसे में लगभग 20 से 40 हजार रुपए की धान की फसल नाले में बह गई। जिससे किसान को नुकसान हुआ है। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और ट्रॉली को नाले से बाहर निकलवाने की व्यवस्था की। हादसे से क्षेत्र के किसानों में अफरा-तफरी का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तहसील गेट के पास यातायात व्यवस्था सुधारी जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:57 pm

गुरुग्राम में फर्जी दस्तावेज से 1.83 करोड़ की जमीन बेची:पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया आरोपी, आठवीं पास, चलाता है स्कूल की वैन

गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा-I ने जमीन की फर्जी बिक्री के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोहना के गांव खत्रिका में असली मालिकों की पहचान का दुरुपयोग कर करीब 1.83 करोड़ रुपए की जमीन बेच दी थी। पुलिस थाना शहर सोहना में आर्थिक अपराध शाखा-I को डाक के माध्यम से एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता विनीत कश्यप ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई विनोद कश्यप ने वर्ष 1989 में सोहना के गांव खत्रिका में लगभग 46 कनाल जमीन खरीदी थी। उन्हें 12 अगस्त 2024 को पता चला कि कुछ लोगों ने उनके नाम पर फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड और जमीन के कागजात बनवाकर यह जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी है। फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेची जमीन मामले की जांच करते हुए आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम की टीम ने 12 नवंबर को अलीगढ़ निवासी ओमवीर उर्फ फर्जी विनीत कश्यप को गिरफ्तार किया। आरोपी आठवीं पास है और अलीगढ़ में स्कूल वैन ड्राइवर का काम करता है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ओमवीर ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जुलाई 2024 में फर्जी दस्तावेज और पहचान पत्र बनाकर जमीन बेची थी। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विनीत कश्यप बनकर यह जमीन 1 करोड़ 83 लाख 22 हजार 500 रुपए में बेची थी। इस राशि में से लगभग 84 लाख रुपए आरोपी ओमवीर के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने चार दिन की रिमांड पर लिया पुलिस ने आरोपी को 13 नवंबर को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस उसके साथियों की पहचान, पैसे के लेन-देन और अन्य संभावित वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला जमीन की फर्जी बिक्री से जुड़ी एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:56 pm

टॉमी वाले बयान के खिलाफ एकजुट हुआ सरपंच संघ:बोले- कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा जॉइन की थी; हमारी छवि खराब करने की कोशिश

पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के भाई नीरज गुर्जर टॉमी वाले बयान के बाद सरपंच संघ ने एकजुट होकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। संघ ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भीलवाड़ा के कोटड़ी क्षेत्र के कोठाज गांव में गत दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एव पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के भाई नीरज गुर्जर द्वारा भजन संध्या में बीजेपी में गए कांग्रेस के लोगों को अपना टॉमी कहा था। इसे लेकर कोटड़ी क्षेत्र के सरपंच संघ के सदस्यों ने कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर मीणा को सीओ ओर एसपी के नाम ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। प्रभावित होकर BJP ज्वाइन की कोठाज सरपंच वर्तमान प्रशासक गोपाल सिंह ने बताया कि सरपंच किसी पार्टी के सिम्बल पर चुनाव नहीं लड़ता है, वो स्थानीय जनता का प्रतिनिधि होता है। कोटड़ी क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के दौरान सरपंचों को काम नहीं करने दिया। इसी कारण आधा दर्जन से अधिक सरपंचों ने विधायक गोपीचंद मीणा, विधायक गोपाल लाल शर्मा, भाजपा सरकार की कार्यशैली व विकास के कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ये नीरज की बौखलाहट गोपाल सिंह ने बताया कि उसी बौखलाहट में कांग्रेस नेता नीरज गुर्जर ने सरपंचों के लिए पाले हुए टॉमी शब्द का इस्तेमाल करके उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। पूर्व सरपंच जाट ने कहा कि ऐसी अमर्यादित भाषा का राजनीति में कोई स्थान नहीं है। बड़ला सरपंच शिवराज जाट ने कहा कि सरपंचों को जनता चुनती है वो किसी पार्टी के पाले हुए नहीं होते हैं। ऐसे बयान से कांग्रेस नेताओं की ओछी मानसिकता दिखाई पड़ती है उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इनकी रही मौजूदगी इस दौरान प्राधान करण सिंह बेलवा, सरपंच रतनलाल बलाई , सांवरमल धाकड़ ,कैलाश तिवाड़ी ,तेजसिंह , जगन्नाथ बलाई ,कैलाश तिवाड़ी , भीमसिंह मेड़तिया , शिवलाल जाट ,कन्हैयालाल लाल जाट समेत कहि सरपंच ,पंचायत समिति सदस्य एव अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ये कहा था गुर्जर ने पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) सदस्य नीरज गुर्जर ने भाषण देते हुए कहा कि अगर 20 साल तक हमारा राज होता, तो वे बेचारे 20 साल तक हमारे पास नहीं आते, यह बात नीरज गुर्जर मंच पर खड़े होकर कह रहे हैं। जो बीजेपी के नेता थे, उन्होंने अपनी पार्टी का काम किया, वे हमारे पास आकर हाथ नहीं जोड़े, वे अपनी पार्टी का मर्दानगी से काम करते रहे। चाहे पारोली का सरपंच नोसालियो (पूर्व सरपंच अशोक शर्मा) हो या कोई और जिसका मैंने काम न किया हो, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी का काम किया, झुके नहीं, पर यह हमारे पाले हुए टॉमी, हड़बड़ा कर भाग गए (विश्वासघात कर गए)। अरे भाई साहब, लेकिन ऐसे गद्दारों की, ऐसे दलालों की हिंदुस्तान में कोई इज़्ज़त नहीं है। आज महाराणा प्रताप का नाम क्यों है इस धरती पर? वह खेतों में, जंगल में रह गए, घास की रोटी खा ली, पर हिंदुस्तान की आन-बान-शान, मेवाड़ की आन-बान-शान से समझौता नहीं किया। बयान से जुड़ी ये खबर पढ़ें… पूर्व राज्य-मंत्री के भाई बोले-मेरे पाले टॉमी भाजपा में गए:बीजेपी के सरपंच ने कहा- अपनी भाषा संभाल ले, जनता जूते से पीट-पीट के मारेगी कांग्रेस नेता और पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के भाई नीरज गुर्जर ने गुरुवार रात कोठाज गांव में आयोजित एक भजन संध्या में भाजपा में शामिल हुए सरपंचों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा- मेरे पाले हुए टॉमी भाजपा में चले गए। ये लोग वफादारी का मतलब भूल गए। राजनीति अवसरवाद नहीं, निष्ठा से चलती है। (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:55 pm

MP दिनभर, 10 बड़ी खबरें:धीरेंद्र शास्त्री बोले- बच्चों को डॉ. कलाम बनाएं मदरसे; प्रेमिका को बुलाने टावर पर चढ़ा; होटल पर फायरिंग

MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास 1. डॉ. कलाम बनाएं...नहीं तो पूरी कौम को दिक्कत होगी बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा 6 दिन बाद 13 नवंबर को हरियाणा से यूपी पहुंच गई। होडल अनाज मंडी के पास उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सड़क पर लेटाकर इलाज किया गया। यहां शास्त्री ने कहा– दिल्ली ब्लास्ट आतंकवादी हमला था। मौलवी मदरसे में बच्चों को डॉ. कलाम बनाएं, डॉ. मुल्ला नहीं। नहीं तो पूरी कौम को दिक्कत होगी। पढ़ें पूरी खबर 2. सतना की बरुआ नदी में कार गिरी, डॉक्टर की मौतसतना के उचेहरा में गुरुवार सुबह डॉक्टर शशांक सेठिया की कार बरुआ नदी में गिर गई। ग्रामीणों और पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सतना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि ड्यूटी जाते समय बरुआ तिराहे के पास पुराने पुल पर कार बेकाबू होकर नदी में जा गिरी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर 3. राजगढ़ में 7.4 डिग्री, इंदौर में 7.6 डिग्री तापमानहिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। अनूपपुर और बालाघाट में कोल्ड डे की स्थिति है। भोपाल और इंदौर समेत 13 जिलों में अगले चार दिन शीतलहर का अलर्ट है। सबसे कम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया। इंदौर (7.6 डिग्री) और भोपाल (8.2 डिग्री) समेत कई शहरों के पारे में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आई है। पढ़ें पूरी खबर 4. फ्री में रूम नहीं दिया, होटल पर फायरिंग कीभिंड के एक होटल में मुफ्त रूम नहीं मिलने से बौखलाए तीन बदमाशों ने बुधवार रात फायरिंग कर दी। इस दौरान 10 से 12 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे होटल के शीशे टूट गए। उन्होंने होटल संचालक अभिषेक सिंह राजावत के साथ मारपीट करते हुए अपहरण की कोशिश की। पुलिस ने गोलू अकोड़ा, रमन भदौरिया और बब्बू श्रीवास के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पढ़ें पूरी खबर 5. इंदौर में ट्रांसजेंडर से दुष्कर्म, 25 लाख रुपए हड़पे इंदौर के विजय नगर थाने में एक ट्रांसजेंडर की शिकायत पर उसके दोस्त युवराज राजपूत के खिलाफ दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि युवराज ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए और जेंडर चेंज करवाने के लिए 25 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपी ने बाद में उसे दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव भी डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर 6. खून बेच रहे दलाल को मरीज की पत्नी ने पीटाछतरपुर जिला अस्पताल में खून की दलाली का मामला सामने आया है, जहां एक दलाल ने मरीज के परिजन को ₹5,000 में ब्लड बेचा। नाराज मरीज की पत्नी ने दलाल को अस्पताल के बाहर पकड़कर पीटा, जिसके बाद वह मौके से भाग गया। दलाली की डील का वीडियो भी सामने आया है। सिविल सर्जन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर 7. प्रेमिका को बुलाने की जिद पर हाईटेंशन टावर पर चढ़ामैहर के जरियारी गांव में एक युवक हाईटेंशन पावर ग्रिड टावर पर चढ़ गया। नादो सुलखमा निवासी प्रदीप कोल अपनी प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ा था और आत्महत्या की धमकी दे रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक से नीचे उतरने की अपील की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। गांव में तनाव की स्थिति बनी रही। पढ़ें पूरी खबर​​​ पॉजिटिव खबर 8. 1.32 लाख किसानों को 233 करोड़ रुपए ट्रांसफर ​​​​​​ देवास में सीएम डॉ. मोहन यादव ने एमपी के 1.33 लाख सोयाबीन उत्पादक किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थी किसानों को हितलाभ वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किए। सीएम ने कहा अन्नदाताओं की मेहनत ने मध्यप्रदेश को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्टता की पहचान दिलाई है। पढ़ें पूरी खबर खबर जरा हटके 9- घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा 'डॉन'बुरहानपुर में आर्म्स एक्ट का आरोपी घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा। इस अनोखे अंदाज को देखकर लोग वीडियो बनाने लगे। आरोपी की पहचान शेख शकील के रूप में हुई, जिसे स्थानीय लोग 'शकील बदमाश' या 'शकील डॉन' के नाम से जानते हैं। शकील ने बताया कि वह विकलांग है। इस वजह से वह पेशी के लिए घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट 10. बाल दिवस पर प्रदेश भर में कार्यक्रमबाल दिवस के मौके पर 14 नवंबर काे एमपी कांग्रेस भोपाल और सीहोर के इछावर में बच्चों के बीच क्विज स्पर्धाएं कराएगी। इसमें चाचा नेहरू से जुडे़ सवाल पूछे जाएंगे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:55 pm

घर के अंदर युवक की लाश मिली:सभी घरवाले भंडारे में गए थे, पिता लौटकर आए तो बेसुध पड़ा था बेटा, झांसी में दम तोड़ा

झांसी से सटे मध्य प्रदेश के भांडेर में एक युवक की लाश घर के अंदर मिली है। सभी परिजन भंडारे में गए थे। जब पिता लौटकर आए तो बेटा जमीन में पड़ा था। उसके कान से खून निकल रहा था। आनन फानन में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ऊपर वाले कमरे में पड़ा मिला युवक मृतक का नाम नीरज अहिरवार (28) पुत्र रमेश अहिरवार था। वह मध्य प्रदेश के भांडेर का रहने वाला था। मृतक के जीजा राजकुमार अहिरवार ने बताया नीरज पुताई का काम करता था। बुधवार को गांव में भंडारा था। परिवार के सभी लोग भंडारे में गए थे। घर पर नीरज अकेला था। करीब डेढ़ घंटे बाद पिता लौटकर आए तो नीरज ऊपर वाले कमरे में बेड के नीचे बेसुध पड़ा था। उसके कान से खून निकल रहा था। आनन फानन में परिजन उसको लेकर झांसी मेडिकल कॉलेज आए। जहां पर डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। नीरज दो भाइयों में छोटा था और अविवाहित था। उसकी बड़ी बहन और बड़े भाई की शादी हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:55 pm

भरतपुर में अवैध हथियारों का सप्लायर गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर फोटो भेजकर पसंद करवाता था, मोबाइल में मिले सबूत

भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने अवैध हथियारों को बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया आईडी के जरिए लोगों को हथियारों की फोटो बेचता था। लोगों को हथियार पसंद आ जाते तो, आरोपी उन हथियारों को सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मोबाइल में मिले हथियार बेचने के सबूत मथुरा गेट थाने के ASI दाता राम ने बताया कि 12 नवंबर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गोविंद गुप्ता हॉस्पिटल के पास कृष्णा हथैनी नाम का युवक अवैध कट्टा लेकर घूम रहा है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर कृष्णा हथैनी को पकड़ा। युवक की तलाशी ली तो, उसके पास एक मोबाइल मिला। जब मोबाइल को चेक किया तो, उसमें कई लोगों को सोशल मीडिया के जरिए हथियारों के फोटो सेंड किए हुए थे। इससे यह साफ़ हुआ की युवक हथियारों को बेचता है। कई लोगों को हथियार सप्लाई कर चुका है आरोपी पूछताछ में यह पता कि आरोपी अपहरण, लूट डकैती, चोरी के अपराधियों को हथियार सप्लाई करता है। आरोपी के सोशल मीडिया आईडी पर कई नंबर ऐसे भी थे जिन्हें पिस्टल की फोटो सेंड की गई थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से जुड़ें लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही आरोपी इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है कि वह कितने लोगों को हथियार सप्लाई कर चुका है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:54 pm

लुधियाना में नौसरबाज महिला काबू:मोहाली जा रही महिला के हाथ से उतारा कंगन,लोगों ने हाथ बांध पुलिस को सौंप

पंजाब के लुधियाना में आज समराला चौक पर हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने एक महिला को सोने के कंगना चोरी करते समय काबू किया। उस महिला के गैंग की अन्य महिलाएं एक कार में फरार हो गए। जिस महिला को लोगों ने काबू किया उसके हाथ बांधे गए और पुलिस को सूचित किया गया। फिलहाल संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी मुताबिक आज बुधवार शाम एक बस में सोने का कंगन चोरी होने का मामला सामने आया। एक महिला ने दूसरी महिला पर कंगन चुराने के आरोप लगाए। आपस में महिलाओं की बहसबाजी हो गई और हंगामा हो गया। रिश्तेदार से मिलकर वापस मोहाली जा रही थी पीड़ित महिला महिला पहचान कुलवीर कौर ने कहा कि वह मोहाली की रहने वाली हैं। कुलवीर कौर बुधवार सुबह लुधियाना में अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थीं। शाम को जब वह मोहाली वापस जाने के लिए बस में बैठीं, तो उनके पीछे चार-पांच अन्य महिलाएं भी उसी बस में चढ़ गईं। इनमें से एक महिला ने कुलवीर कौर के हाथ से कंगन उतार लिया। कुलबीर कौर को अचानक शक हुआ। कुलवीर कौर ने तुरंत बस कंडक्टर को घटना की जानकारी दी। आस-पास के लोगों ने एक महिला को मौके पर ही पकड़ लिया, लेकिन उसके साथ वाली अन्य महिलाएं किसी गाड़ी में बैठकर फरार हो गईं। सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया जांच अधिकारी एस.आई.सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से चोरी किए कंगन भी बरामद कर लिया है। कंगन मोहाली निवासी कुलवीर कौर को पुलिस ने वापस सौंप दिए।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:54 pm

चंबल घड़ियाल सेंचुरी के पास मिला लेपर्ड का शव:शरीर पर चोट के निशान नहीं, उम्र करीब 7 से 8 साल

कोटा के खातौली कस्बे के एक गांव में लेपर्ड का शव मिला है। लेपर्ड के शरीर पर चोट या संघर्ष के निशान नहीं है। जिस जगह लेपर्ड का शव मिला है, वह एरिया बूंदी रामगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा में आता है। लेपर्ड की मौत की सूचना पर वन्यजीव विभाग में हड़कंप मच गया। कोटा व बूंदी टाइगर रिजर्व की टीम मौके के लिए रवाना हुई। फिलहाल लेपर्ड की मौत का कारण सामने नहीं आया हैं। लेपर्ड की उम्र 7-8 साल की बताई जा रही है। घटना खतौली से 15-20 किलोमीटर दूर उदयभानपुरा गांव की है। बूंदी DFO देवेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आज सुबह किसी ग्रामीण ने लेपर्ड का शव देखकर फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी। शव एक-दो दिन पुराना लग रहा है। यह एरिया चंबल घड़ियाल सेंचुरी में भी आता है। आस-पास नाले और जंगल है। शव खाई के अंदर पड़ा था। लेपर्ड के सारे ऑर्गन इंटेक्ट है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही लेपर्ड की मौत का कारण सामने आएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:53 pm

भिवानी डीसी की अधिकारियों को सख्त चेतावनी:बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, विकास परियोजनाओं में तेजी लाएं ​​​​​​​

भिवानी में उपायुक्त (डीसी) साहिल गुप्ता ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में निर्माणाधीन विकासपरक परियोजनाओं की गति को और तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का सही और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी। डीसी साहिल गुप्ता ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सीएम विंडो पर आई शिकायतों के निपटान, राजस्व मामलों के शीघ्र समाधान, विकास कार्यों की गुणवत्ता और अतिक्रमण के मामलों की विस्तार से समीक्षा की। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- डीसी उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए ताकि लोगों को समय पर राहत मिल सके। डीसी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इन कार्यों की नियमित निगरानी की जाएगी। बैठक के दौरान डीसी ने पंचायती राज, खेल विभाग, बिजली निगम, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा, सीटीएम अनिल कुमार, डीएमसी गुलजार मलिक, सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य, बिजली निगम अधीक्षक अभियंता विनोद पूनिया सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:52 pm

ओरछा-प्रतापपुरा में अवैध खनन पर कार्रवाई:खनिज विभाग ने 4 ट्रैक्टर जब्त किए, जांच जारी

निवाड़ी जिले में अवैध खनन और परिवहन पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने ओरछा और प्रतापपुरा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध खनिज परिवहन में लगे 4 ट्रैक्टर जब्त किए। यह कार्रवाई 13 नवंबर 2025 की दोपहर को शुरू हुए निगरानी अभियान के तहत की गई। निरीक्षण के दौरान, ओरछा क्षेत्र में गिट्टी और डस्ट से भरे तीन ट्रैक्टर पकड़े गए। प्रतापपुरा क्षेत्र में भी खनिज डस्ट का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जब्त किए गए चार ट्रैक्टरों में से तीन को ओरछा थाना और एक को नाराई चौकी की अभिरक्षा में रखा गया है। यह कार्रवाई खनिज विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. अजय मिश्रा के निर्देश पर की गई। मौके पर खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में जांच की गई, जिसमें टीम सदस्य हनीफ, देवानंद और शिवम शुक्ला शामिल थे। खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि यह अभियान जिले में अवैध खनिज गतिविधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ऐसी जांचें भविष्य में भी जारी रहेंगी। प्रशासन की इस कार्रवाई को ओरछा क्षेत्र में बार-बार सामने आ रहे अवैध खनन के मामलों पर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना रॉयल्टी के खनिज परिवहन करते पाए जाने वाले हर वाहन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:52 pm

डूंगरपुर में सड़क का नाम बिरसा मुंडा मार्ग रखा:नया बस स्टैंड से सदर थाना चौराहा तक की सड़क का नामकरण

डूंगरपुर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस अवसर पर शहर के नया बस स्टैंड से सदर थाना चौराहा राणा पूंजा सर्कल तक की मुख्य सड़क को अब 'भगवान बिरसा मुंडा मार्ग' के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 नवंबर को एसबीपी कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इस मार्ग पर बोर्ड की स्थापना करेंगे। नगर परिषद डूंगरपुर ने यह निर्णय जनजाति गौरव दिवस के तहत लिया है। सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि जनजाति गौरव भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर नगर परिषद भवन में हॉल का नामकरण इसी वर्ष किया गया था। अब शहरी क्षेत्र में आमजन के मध्य गौरव की अनुभूति के लिए सड़क का नामकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह डूंगरपुर का पहला शहरी दौरा होगा। कार्यक्रम में नगर परिषद के 40 पार्षद मुख्यमंत्री का 101 किलो के हार से स्वागत करेंगे। साथ ही, शहरी स्वच्छता को लेकर एक पुस्तिका भी उन्हें भेंट की जाएगी। सभी पार्षदों को अपने वार्ड से अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की जिम्मेदारी दी गई है। आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर एसबीपी कॉलेज में तैयारियां जोरों पर हैं। नगर परिषद की ओर से शहरी स्वच्छता के तहत विशेष टीमों द्वारा साफ-सफाई कराई जा रही है। एसबीपी कॉलेज के बाहर शौचालयों की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था और निराश्रित पशुओं को काइन हाउस में भेजने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों की अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी भी लगाई गई है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 5:50 pm