डिजिटल समाचार स्रोत

मोजो मशरूम-फैक्ट्री...बच्चे बोले- बंधक बनाकर शोषण किया:एक कमरे में 10-15 लोगों को ठूसा, पॉलीथिन में पानी भरकर पीते; कैमिकल से उगा रहे मशरूम

रायपुर के खरोरा स्थित मोजो मशरूम फैक्ट्री से एक बार फिर बाल मजदूरी का बड़ा मामला सामने आया है। 17 नवंबर की शाम दिल्ली से आई मानवाधिकार आयोग की टीम, महिला बाल विकास विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारते हुए 109 बाल मजदूरों को मुक्त कराया। इनमें 68 बच्चियां और 41 बच्चे शामिल हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे नाबालिग है। सभी को फिलहाल माना के बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया है, जहां उनकी काउंसिलिंग की जा रही है। इन बच्चों से दैनिक भास्कर ने बातचीत की। जिसमें बच्चों ने कई खुलासे किए उन्होंने फैक्ट्री के अंदर की स्थिति को कैमरे के सामने खुलकर बताया। जानिए फैक्ट्री में कैसे बच्चों का शोषण हो रहा था.... एक कमरे में रहते थे 15 बच्चे इन बच्चों ने बताया कि एक कमरे के अंदर 10 से 15 लोगों को रखा जाता था। कुछ बच्चे तीन महीने, कुछ छह महीने, कुछ एक साल तो कुछ तीन-तीन साल से फैक्ट्री में फंसे हुए थे। बच्चों ने बताया कि वहां उनके साथ मारपीट होती थी, लड़कियों से छेड़खानी की जाती थी और मजदूरी का भुगतान समय पर नहीं किया जाता था। पैसे मांगने पर ठेकेदार और सुपरवाइजर जान से मारने की धमकी देते थे। उन्हें सुबह 4-5 बजे उठाकर देर रात तक काम करवाया जाता था। खाना सिर्फ दो वक्त दिया जाता था। खतरनाक कैमिकल के बीच रह रहे थे बच्चे रेस्क्यू टीम के अधिकारियों ने बताया कि जब टीम फैक्ट्री के अंदर पहुंची तो सभी बच्चे अलग-अलग कामों में लगे हुए थे। कोई मिट्टी डाल रहा था, कोई पैकिंग कर रहा था, कोई बर्फ की सिल्ली उठा रहा था और कुछ बच्चे उन पर कैमिकल छिड़कने का काम कर रहे थे। टीम के सदस्यों ने बताया कि वहां उपयोग होने वाला फॉर्मलीन कैमिकल इतना जहरीला था कि पास जाने पर आंखों में जलन होने लगी। अगर ये बच्चे लंबे समय तक इसके संपर्क में रहते, तो उन्हें गंभीर बीमारियां जिसमें कैंसर तक भी हो सकता था। काम के बहाने ठेकेदार लाकर फंसा देते काउंसिलिंग के दौरान पता चला कि रेस्क्यू किए गए बच्चों में कुछ वही हैं, जिन्हें जुलाई में भी बचाया गया था। ठेकेदारों ने उन्हें फिर से काम दिलाने के नाम पर यहां लाकर फंसा दिया। अधिकतर बच्चे असम, झारखंड, ओडिशा, यूपी, एमपी और पश्चिम बंगाल से हैं। हर राज्य में अलग-अलग ठेकेदार मजदूरों की सप्लाई कर रहे थे। 109 बच्चों में करीब 68 लड़कियां और 41 लड़के हैं। हालांकि यह घटना पहली बार नहीं है। इसी साल जुलाई में भी इसी मोजो मशरूम फैक्ट्री से 90 से ज्यादा मजदूरों को रेस्क्यू किया गया था। तब कंपनी संचालक और ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मामला लेबर कोर्ट में चला रहा था, लेकिन कुछ समय बाद कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बाद कंपनी फिर से बाल मजदूरी करवाने लगी। पॉलिथीन में पानी भरकर पीते थे मजदूर फैक्ट्री के अंदर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक, जिन जगहों पर बाल मजदूरों को रखा जाता वहां दीवार पर पानी की पॉलिथीन टंगी हुई थी। पड़ताल में पता चला कि प्यास लगने पर इन्हीं पॉलिथीन पर छेद करके मजदूर पानी पीते हैं। इनके पास बर्तन नहीं होने की वजह से ऐसा करना पड़ता था। विभाग ने पिछली बार कोर्ट में केस डालकर झाड़ा पल्ला पिछली कार्रवाई के बाद श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त जांच की थी। लेकिन श्रम विभाग ने सिर्फ केस तैयार कर लेबर कोर्ट में जमा कर दिया और उसके बाद किसी ने भी मामले की फॉलो-अप कार्रवाई नहीं की। अब वही स्थिति फिर दोहराई जा रही है। इस मामले में सहायक श्रम आयुक्त देवेंद्र देवांगन ने कहा कि हम पिछली बार की कार्रवाई में श्रम विभाग शामिल था। इस बार महिला बाल विकास विभाग और मानवाधिकार आयोग ने छापा मारा है। हमें इसकी जानकारी नहीं थी। अगर शिकायत या रिपोर्ट आएगी तो कार्रवाई की जाएगी। पिछला मामला अभी भी लेबर कोर्ट में विचाराधीन है। 5 महीने पहले भी मजदूरों का हुआ था रेस्क्यू जानकारी के अनुसार, मोजो मशरूम में बंधक बनाकर मजदूरी का मामला जुलाई 2025 में भी आया था जिसमें करीब 90 से ज्यादा मजदूरों को इसी फैक्ट्री से रेस्क्यू किया गया था। उस समय कंपनी संचालक विश्वजीत राणा और ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। मामला लेबर कोर्ट पहुंचा, लेकिन उसके बाद कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। कुछ महीनों बाद कंपनी फिर से उसी तरह मजदूरों से काम करवाने लगी। यही जानकारी मानवाधिकार आयोग तक पहुंची, जिसके बाद टीम गठित कर पूरे फैक्ट्री की रेकी की गई और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। ......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... रायपुर मोजो मशरूम-फैक्ट्री केस...ब्लेड से हमला, कच्चा खाना दिया: नाबालिगों को पीट-पीटकर 18 घंटे काम करवाया, मजदूरों को बंधक बनाकर रखा; 4 ठेकेदारों पर FIR रायपुर के मोजो मशरूम फैक्ट्री केस में पुलिस ने 4 ठेकेदारों के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि इन्होंने काम के बहाने नाबालिगों को अलग-अलग राज्यों से रायपुर लेकर आए। फिर यहां बंधक बनाकर मारपीट की और 18 घंटे तक मशरूम उगाने का काम करवाया। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:44 am

मुरादाबाद SSP से बोली बार एसोसिएशन-डबल एनकाउंटर के लिए थैंक्स:आसिफ टिड्‌डा-इलियास के खौफ ने उड़ा रखी थी निर्यातकों-डॉक्टर्स की नींद; SSP ने मुठभेड़ में मार गिराया

द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी ने मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल को डबल एनकाउंटर के लिए सम्मानित किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ऑफिस पहुंचे बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पुलिस ने आसिफ उर्फ टिड्‌डा और इलियास दीनू को एनकाउंटर में ढेर करके शहर को सुरक्षा प्रदान की है। वेस्ट यूपी के ये कुख्यात बदमाश मुरादाबाद के 2 पीतल कारोबारियों को किडनैप करने वाले थे। तभी एनकाउंटर में मुरादाबाद पुलिस और एसटीएफ ने दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया था। इस ऑपरेशन को मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल ने खुद लीड किया था। एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की ओर से चलाई गई एक गोली एसएसपी के जैकेट में जाकर धंसी थी। इस एनकाउंटर के बाद से शहर में पुलिस के सम्मान का क्रम जारी है। द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर SSP सतपाल अंतिल को सम्मानित किया है।पहले देखिए ये 4 तस्वीरें

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:42 am

मैहर में युवक की पिटाई के आठ दिन बाद मौत:परिजन न्याय की मांग लेकर थाना पहुंचे; टीआई ने बताया- आरोपी को गिरफ्तार किया

मैहर के ग्राम गोरैया खुर्द (कुटाई) निवासी 35 वर्षीय ब्रजभान पटेल की सतना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की पिटाई के आठ दिन बाद हुई इस मौत के बाद परिजन मंगलवार रात को शव लेकर मैहर थाना पहुंचे और न्याय की मांग करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। यह घटना 10 नवंबर को हुई थी, जब ग्राम कुटाई निवासी प्रिंस पाठक (पिता कमल पाठक) ने ब्रजभान पटेल की लाठी-डंडों से पिटाई की थी। घायल ब्रजभान ने घटना के तुरंत बाद मैहर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की पिटाई के बाद ब्रजभान की हालत बिगड़ने पर उसे मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 15 नवंबर को गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां मंगलवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ब्रजभान की मौत की खबर मिलते ही परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी प्रिंस पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी द्विवेदी ने आगे कहा कि एमएलसी रिपोर्ट आना बाकी है। परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:41 am

खाटूश्यामजी दर्शन करने गया था परिवार, घर में चोरी:5 लाख कैश और सोने-चांदी के जेवरात चोरी, वापस लौटे तो टूटे ताले लटक रहे थे

सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कैश चोरी करने का मामला सामने आया है। मकान मालिक अपने परिवार के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने मकान में धावा बोल दिया और चोरी कर भाग गए। घटना श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में मकान मालिक मालिक महेश चंद (47) निवासी कृपाल नगर, सेतिया कॉलोनी (श्रीगंगानगर) ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खाटूश्यामजी (सीकर) के दर्शन करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान पीछे से उनके बंद पड़े मकान में चोरी हो गई। चोर मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और अलमारी में रखे 5 लाख कैश चोरी कर भाग गए। वह जब (मकान मालिक और परिवार) अपने घर वापस लौटे तो देखा कि मकान में टूटे हुए ताले लटके रहे थे और मकान में चोरी हो चुकी थी। अंदर सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को रिपोर्ट दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच रामेश्वरलाल कर रहे हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:40 am

लापता बुजुर्ग महिला को देखकर फूट-फूटकर रोया बेटा:शाहजहांपुर पुलिस ने 3 घंटे में ढूंढकर परिवार को सौंपा

शाहजहांपुर में एक बुजुर्ग महिला अचानक घर से लापता हो गईं। महिला को काफी समय तक बेटे और बहू ने ढूंढा। लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो दोनों कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज की और एक टीम को महिला की तस्वीर के साथ तलाश में भेज दिया। मात्र तीन घंटे के भीतर पुलिस ने बुजुर्ग महिला को ढूंढ निकाला। कोतवाली में मां को देखकर बेटा और बहू फूट-फूटकर रो पड़े। चौक कोतवाली क्षेत्र के आनंदपुरम कॉलोनी में रहने वाली करीब बुजुर्ग महिला (65) सोमवार की शाम अचानक घर से कहीं चली गई थीं। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटीं तो बेटे और बहू को चिंता हुई। उन्होंने आसपास के इलाकों में रिश्तेदारों के यहां और परिचितों के बीच काफी खोजबीन की। लेकिन महिला का पता नहीं चला। मंगलवार की दोपहर करीब चार बजे बेटा और बहू कोतवाली पहुंचे और थाना प्रभारी अश्वनी कुमार से मिलकर मां को खोजने की गुहार लगाई। इंस्पेक्टर ने बिना समय गंवाए बुजुर्ग महिला की तस्वीर ली और परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की। इसके बाद तुरंत एक टीम गठित की गई। अलग-अलग क्षेत्रों में महिला की तलाश शुरू कर दी गई। तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला गौशाला के पास बैठी है। टीम तुरंत वहां पहुंची और तस्वीर देखकर महिला की पहचान कर ली। पुलिस उन्हें कोतवाली लेकर आई। सूचना मिलते ही बेटा और बहू भी वहां पहुंच गए। मां को सुरक्षित देखकर बेटा फूट-फूटकर रो पड़ा। यह दृश्य देखकर मौजूद पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम हो गईं। इसके बाद बेटे और बहू ने पुलिस का धन्यवाद किया। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के कुछ ही देर बाद महिला को बरामद कर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:39 am

रीवा में बीएलओ निलंबित:मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कलेक्टर की कार्रवाई, औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं

रीवा जिले में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (SIR) तेजी से चल रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घर-घर जाकर गणना पत्रक बांटे गए हैं और अब उनका सत्यापन एवं डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया का जायजा लेने कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आज कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर सबसे पहले नेहरू नगर के सामुदायिक भवन स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 82 पहुंचीं। यहां उन्होंने बीएलओ मधु गुप्ता से गणना पत्रक वितरण और सत्यापन की जानकारी मांगी, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस दौरान कई स्थानीय मतदाताओं ने शिकायत की कि उनके क्षेत्रों में गणना पत्रक ठीक से नहीं बांटे गए। कलेक्टर ने इन शिकायतों को गंभीर माना और मौके पर ही बीएलओ को निलंबित करने के निर्देश दे दिए। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण बहुत जरूरी काम है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डिजिटलाइजेशन और डेटा एंट्री की समीक्षा इसके बाद कलेक्टर पीके स्कूल के पास स्थित जोन क्रमांक 3 के एसआईआर हेल्प डेस्क सेंटर पहुंचीं। यहाँ उन्होंने गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन और डेटा एंट्री की प्रक्रिया देखी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदाताओं का सत्यापन तय समय सीमा में पूरी सावधानी के साथ किया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हुजूर डॉ. अनुराग तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर बेक, नायब तहसीलदार तेजपति सिंह और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन का कहना है कि मतदाता सूची अपडेट होने से चुनाव प्रक्रिया और भी पारदर्शी होगी। साथ ही, जो कर्मचारी लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:36 am

राम मंदिर समेत रामनगरी की सुरक्षा अब और होगी हाई-टेक:5 करोड़ की लागत से खरीदे जा रहे टेथर्ड ड्रोन, सुरक्षा और निगरानी होगी और मजबूत

अयोध्या में होने वाले महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों, मेलों, पर्व-त्योहारों और वीवीआईपी कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए पुलिस सुरक्षा मुख्यालय अत्याधुनिक तकनीक का सहारा ले रहा है। इसी क्रम में हवाई हमलों से बचाव और निगरानी के लिए कुल नौ टेथर्ड ड्रोन खरीदे जा रहे हैं। प्रत्येक टेथर्ड ड्रोन की कीमत 55 लाख 45 हजार 822 रुपये निर्धारित की गई है। इस मद में शासन की ओर से कुल चार करोड़ 99 लाख 13 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। विशेष सचिव अन्नावि दिनेश कुमार ने इस संबंध में एडीजी सुरक्षा को पत्र भेजकर 18 जून को भेजे गए प्रस्ताव पर राज्यपाल द्वारा प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिलने की जानकारी भी दी है। उपलब्ध कराया जा रहा उपकरण धार्मिक स्थलों समेत विशिष्टजन की सुरक्षा और मेला-पर्व के दौरान जांच-तलाशी के लिए विशेष दस्तों को उन्नत उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके तहट सुरक्षा मुख्यालय की ओर से बम खोजी और निरोधी दस्ते की टीम के लिए टेलिस्कोप मैनपुलेटर लिया गया है। वहीं एएस चेक टीम,बम खोजी और निरोधी दस्ते (बीडीडीएस) तथा एंटी माइंस टीमों के लिए सर्च मिरर की खरीद की जा रही है। राममंदिर कार्यक्रम के मद्देनजर उच्च स्तरीय सुरक्षा राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण को लेकर आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा प्रबंधन को और मजबूत करने की दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है। सुरक्षा मुख्यालय ने ऐसे टेथर्ड ड्रोन चुने हैं, जो जमीन से तार के जरिए निरंतर ऊर्जा प्राप्त करते हैं, जिससे वे लंबे समय तक हवा में रहकर लगातार निगरानी कर सकते हैं। वहीं जांच और तलाशी से जुड़े दस्तों को भी नए और आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। अति संवेदनशील श्रेणी में अयोध्या अयोध्या धाम पहले से ही केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की सूची में अति संवेदनशील श्रेणी में शामिल है। रामजन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और इसके बाद हुए मंदिर निर्माण एवं प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुनिया के कई देशों से आए विशिष्ट अतिथियों का आगमन इसे विशेष सुरक्षा क्षेत्र बनाता है। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का हर तीन महीने में हाई-लेवल कमेटी द्वारा समीक्षा की जाती है। इसके अलावा रोजाना हजारों श्रद्धालुओं व पर्यटकों का आवागमन होता है, साथ ही समय-समय पर ऐतिहासिक मेले और पर्व भी आयोजित होते हैं, जिनमें अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम की आवश्यकता होती है। नए टेथर्ड ड्रोन और आधुनिक उपकरणों के शामिल होने से अयोध्या की सुरक्षा और निगरानी क्षमता में बड़ा विस्तार होने जा रहा है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:30 am

टीकमगढ़ में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़:स्कूल वाहनों में सेफ्टी गार्ड नहीं; क्षमता से अधिक ढोए जा रहे बच्चे

टीकमगढ़ में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। शहर में स्कूल वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे ढोए जा रहे हैं और सुरक्षा गार्ड भी नदारद दिख रहे हैं। यातायात पुलिस और स्कूल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। बुधवार को कई स्कूली वाहनों, खासकर टैक्सियों में क्षमता से अधिक बच्चे भरे हुए पाए गए। इन वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य सेफ्टी गार्ड भी मौजूद नहीं थे। यह स्थिति शहर में बच्चों के असुरक्षित परिवहन को दर्शाती है। निजी टैक्सियों में ठूंसकर ले जाए जा रहे स्कूली बच्चे शहर के अधिकांश स्कूलों में बच्चों को घर से लाने-ले जाने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। समाजसेवी नवीन जैन ने बताया कि अभिभावकों को मजबूरी में निजी टैक्सी, वैन और ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है। ये वाहन अक्सर क्षमता से अधिक बच्चों को भरकर चलते हैं। पुष्पा स्कूल, डिफोडिल, एंजेल एवोड, संस्कार इंग्लिश मीडियम और सरोज कॉन्वेंट जैसे कई स्कूलों के बच्चे असुरक्षित तरीके से स्कूल पहुंच रहे हैं। पेरेंट्स ध्रुव मिश्रा के अनुसार, सरकारी और निजी स्कूल बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। निजी स्कूल मोटी फीस वसूलते हैं, लेकिन सुरक्षित परिवहन प्रदान करने में विफल हैं। अधिकांश स्कूलों के पास अपने वाहन नहीं हैं, जिससे बच्चे निजी टैक्सियों, वैन और ई-रिक्शा पर निर्भर रहते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कहा- जल्द चलेगा चेकिंग अभियान टैक्सी चालक अधिक कमाई के लालच में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाते हैं। अयोध्यापुरी कॉलोनी निवासी रवि खरे ने बताया कि कई टैक्सियों में 15 से 20 बच्चों को बैठाया जा रहा है। परिवहन और पुलिस विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे बड़ी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। यातायात प्रभारी कैलाश पटेल ने इस संबंध में कहा है कि स्कूल वाहनों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक विशेष अभियान चलाकर स्कूल वाहनों की जांच की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:30 am

छिंदवाड़ा में 7 आयुर्वेदिक दवाओं पर रोक:लैब रिपोर्ट अमानक मिलने पर जिला आयुष विभाग ने प्रतिबंध लगाया

छिंदवाड़ में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद जारी जांच में ग्वालियर लैब की रिपोर्ट में सात आयुर्वेदिक दवाएं अमानक पाई गई हैं। इसके बाद जिला आयुष विभाग ने इन सभी दवाओं के विक्रय और उपयोग पर तत्काल रोक लगा दी है। मेडिकल स्टोर्स को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित बैच की दवाएं स्टॉक से हटाकर कंपनी को लौटाएं। 30 अक्टूबर को बिछुआ क्षेत्र में 5 माह की बच्ची की संदिग्ध मौत के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया था। जहरीले कफ सिरप की जांच के साथ ही आयुर्वेदिक दवाओं के भी सेम्पल ग्वालियर लैब भेजे गए। रिपोर्ट में सात उत्पाद अमानक पाए गए। इसमें गिलोय सत्व, कासामृत सिरप और कफकुठार रास जैसे व्यापक रूप से उपयोग होने वाले उत्पाद शामिल हैं। जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला यावतकर ने आदेश जारी कर जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स को दवाओं की बिक्री रोकने और स्टॉक हटाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि अमानक दवाओं के उपयोग से लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए इनके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। 7 आयुर्वेदिक दवाएं अमानक 1. गिलोय सत्व कंपनी: शर्मायु जेन्यून आयुर्वेद, श्री शर्मा आयुर्वेद मंदिर, सिविल लाइन, दतिया बैच नंबर: 005पी-11 2. कामदुधा रस कंपनी: शर्मायु जेन्यून आयुर्वेद, दतिया बैच नंबर: 25117002पी-11 3.प्रवाल पिष्टी कंपनी: श्री धनवंतरी हर्बल यूनिट-2, हिमाचल प्रदेश बैच नंबर: पीपीएमबी-0771 4. मुक्ता शक्ति भस्म कंपनी: श्री धनवंतरी हर्बल यूनिट-2, हिमाचल प्रदेश बैच नंबर: एमएसबीबी-0591 5. लक्ष्मी विलास रस कंपनी: डाबर इंडिया लिमिटेड, गाजियाबाद बैच नंबर: एसबी 006651 6. कफकुठार रस कंपनी: डाबर इंडिया लिमिटेड, गाजियाबाद बैच नंबर: एसबी 00066 7. कासामृत सिरप कंपनी: शिवायु आयुर्वेद लिमिटेड, औरंगाबाद बैच नंबर: केएमएसएल-25011

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:28 am

महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने के स्थान का विरोध मामला:जोधियासी गांव में धारा 163, मूर्ति की सुरक्षा में लगे 5 थानों के 200 पुलिसकर्मी और RAC के जवान

नागौर जिले के जोधियासी गांव में मूर्ति लगाने की जगह को लेकर कल दिन भर चले विवाद के बाद देर रात पुलिस ने मूर्ति के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों को जबरन धरना स्थल से खदेड़ दिया था । पुलिस ने मौके पर बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों से धरना स्थल खाली करवाया लिया था ।प्रशासन ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कल देर रात यहां धारा 163 लागु कर दी थी | आज सुबह यहां माहोल पूरी तरह से शांतिपूर्ण नजर आ रहा है| मूर्ति की सुरक्षा के लिए जोधियासी गांव में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है| सुरक्षा के लिहाज से 5 थानों का पुलिस जब्त के साथ RAC की कम्पनी तैनात की गई है| प्रशासन भी मामले पर पूरी तरह से नजर बनाये हुए है| आपको बता दें देर रात पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीण युवकों ने पत्थरबाजी की तो पुलिस भी पत्थरबाजी करती नजर आई। इस दौरान कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया गया। देर रात उप जिला कलक्टर के आदेश पर क्षेत्र में BNS की धारा 163 (पुरानी 144) लागू कर दी है। जिसके बाद गांव में किसी भी प्रकार के जुलूस, धरना, प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। यह रोक आगामी दो महीने तक लागू रहेगी| इससे पहले दिन भर चले घटनाक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर की अगुवाई में ग्रामीणों और प्रशासन में वार्ताओं के कई दौर चले थे, जिसमें पूर्ति लगाने वाला पक्ष प्रशासन से सहमत हो गया था और तुरंत धरना संपत कर लिया था| लेकिन मूर्ति के स्थान को लेकर विरोध में बता पक्ष मूर्ति अन्यत्र स्थापित करने की मांग को लेकर अड़ा रहा | देर रात तक सहमती नहीं बनने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर धरना स्थल खाली करवा लिया था | यह भी पढ़ें ...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:28 am

निगम कार्यकारिणी चुनाव की चंडीगढ़ महापौर चुनाव से की तुलना:समाजसेवी डॉ संदीप पहल बोले- साफ तौर पर दिख रही हठ धार्मिता और तानाशाही

मेरठ में सोमवार को हुए नगर निगम के कार्यकारिणी चुनाव में जमकर हुए हंगामे के बाद निरस्त हुआ चुनाव शहर में लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है। सभी पार्टी, संगठन के लोग इसको लेकर अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं इसी क्रम में समाजसेवी डॉ संदीप पहल ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया जिसमें उन्होंने इस चुनाव की तुलना चंडीगढ़ के महापौर चुनाव से करते हुए आरोप लगाए। अनुमोदक और प्रस्तावक निष्कासित क्यों नहीं संदीप पहल ने कहा कि अगर पार्टी ने एक पार्षद जो कार्यकारिणी के चुनाव का प्रत्याशी था उसको निष्काशित किया तो उनसे अनुमोदक और प्रस्तावक को क्यों नहीं किया गया। इसके साथ साथ क्रॉस वोटिंग करने वाले को भी निष्काशित किया जाना चाहिए था। जो नहीं मानेगा वो बाहर होगा उन्होंने कहा कि निष्काशित करने का कार्य किसी भी भेद भाव या इस नीति पर नहीं होना चाहिए कि जो हमारी सुनेगा वो यहां रहेगा और जो खिलाफ बोलेगा वो बहार के दिया जाएगा । इस प्रकार का व्यहवार नहीं होना चाहिए कानून सभी के लिए एक समान हैं और उसी आधार पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:26 am

बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में स्वीटी बूरा ने जीता ब्रॉन्ज:नोएडा में चल रही चैंपियनशिप, सेमिफाइनल की भिड़ंत में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से हारी

हरियाणा में हिसार की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा(75 किग्रा) ने बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। सेमिफाइनल मुकाबले में स्वीटी की मंगलवार रात आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एम्मा-सू ग्रीट्री से भिड़ंत हुई जिसमें स्वीटी को हार का सामना करना। स्वीटी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से 4-0 से पिछड़ गई। स्वीटी को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सेमिफाइनल में पहुंच गई है। हार के बाद वर्ल्ड कप में स्वीटी का सफर खत्म हो गया है। हिसार के गांव घिराय की बेटी स्वीटी बूरा वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकी हैं। करीब 5 महीने पहले बॉक्सर स्वीटी बूरा ने हैदराबाद में हुई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। यह चैंपियनशिप 27 जून से 1 जुलाई तक हैदराबाद में हुई थी। एलीट वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वीटी बूरा ने फाइनल मुकाबले में रेलवे की अलफिया पठान को 5-0 से हराया था। स्वीटी बूरा का पति BJP नेता से चल रहा विवादबता दें कि स्वीटी के लिए पारिवारिक कलह के बावजूद रिंग में उतरना आसान नहीं रहा। 5 महीने पहले उन्होंने गोल्ड मैडल जीतकर इसे साबित भी किया था। स्वीटी का उनके पति भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा के साथ विवाद चल रहा है। पति के हरियाणा में रोहतक जिले की महम सीट पर चुनाव लड़ने और वहां से हारने के बाद विवाद और बढ़ गया था। दोनों के बीच हाथापाई व मारपीट की नौबत आई थी। दोनों का हिसार कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। वर्ल्ड और कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल की तैयारी शुरूअब स्वीटी एशियन और कॉमनवेल्थ के लिए होने वाले ट्रायल की तैयारी शुरू करेंगी। वर्तमान में स्वीटी बूरा रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में कोच शिलवा और दलबीर के पास अभ्यास कर रही हैं। स्वीटी बूरा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पूरी बॉक्सिंग फैमिली, बॉक्सिंग फेडरेशन, रोहतक साईं के पूरे स्टाफ और बॉक्सिंग कोच को दिया है। 2022 में शादी हुई, 9 महीने पहले केस दर्ज करायास्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा की 8 जुलाई 2022 में शादी हुई थी। फरवरी में स्वीटी बूरा ने हिसार में पति दीपक हुड्‌डा पर दहेज उत्पीड़न की FIR कराई। इसमें स्वीटी ने कहा था कि पति हुड्‌डा ने उसके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उसे कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो दीपक की बहन ने ताना दिया कि तेरे पिता ने हमारी हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं दिया। शादी के बाद उन पर बॉक्सिंग छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा। उन्हें कहा गया कि वह घर के काम करें।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:26 am

बिजनेसमैन के बच्चे की पिटाई मामले में 2 FIR:दोनों में घटना स्थल अलग-अलग; एक माह पहले स्कूल कर चुका 4 छात्रों को सस्पेंड

अजमेर के मयूर स्कूल में नाबालिग छात्र के साथ मारपीट की घटना 40 दिन पहले हुई थी। नाबालिग के बिजनेसमैन पिता ने पहले ही चार छात्रों के खिलाफ अलवर गेट थाने में मामला दर्ज करा दिया था। स्कूल प्रशासन ने चारों छात्रों को निलंबित कर दिया था, लेकिन बाद में छात्रों के परिजनों द्वारा माफी मांगने पर उन्हें बहाल कर दिया गया। अब, इस मामले में, पीड़ित के चाचा ने सिविल लाइंस थाने में मारपीट और अश्लीलता का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, दोनों शिकायतों में घटना का दिन और स्थान अलग-अलग बताए गए हैं, जिससे मामले की जटिलता बढ़ गई है। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही दोनों मामलों पर पुलिस ने क्या कहा भतीजा पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में पीड़ित स्टूडेंट (नाबालिग) के चाचा ने रिपोर्ट में बताया- उनका भतीजा मयूर स्कूल में पढ़ता है। पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में था। डरा-सहमा रहता था। भतीजे से बात की तब पूरे घटनाक्रम का पता चला। पिछले महीने 8 अक्टूबर में उनका भतीजा स्कूल गया था। छुट्टी के बाद स्कूल से घर आ रहा था। रास्ते में उसके स्कूल के 3 छात्रों ने उसे रोक लिया। उसे एक थड़ी की तरफ ले गए और मारपीट की। धमकी देकर कहा- तेरी हीरोगिरी निकाल देंगेभतीजे को धमकी दी कि आज तेरी हीरोगिरी निकाल देंगे। एक छात्र ने बेसबॉल के डंडे से मारपीट की। बाकी दो छात्रों ने लात-घूंसों से पीटा। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा तो पीछा कर दबोच लिया। इस दौरान उसके साथ अश्लील हरकत की गई। भतीजे को उठक-बैठक करवाकर माफी मंगवाई गई। इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। तीनों छात्र अब भी भतीजे को परेशान कर रहे हैं। धमकी दे रहे हैं। 9 अक्टूबर को स्कूल के बाहर बच्चे को पीटा अलवर गेट थाने में 16 अक्टूबर को पिता ने मामला दर्ज करवाया था। पिता ने बताया कि उसके 17 साल के बेटे उन्हें और मां को बताया- 9 अक्टूबर को उसके चार दोस्त बहला फुसलाकर राजा सर्कल चौराहे के पास बने रेलवे पार्क में स्कूल से लेकर गए थे। जहां दोस्तों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। बेसबॉल के डंडे व स्टील रॉड दिखाकर गाली-गलौज करते हुए उठक बैठक लगवाई। उसे जान से मारने की धमकी दी गई। बेटे ने बताया कि दोस्तों के द्वारा उसकी मारपीट का वीडियो भी बनाया गया था। छात्रों के माता-पिता ने लिखित माफीनामा दियामयूर स्कूल के प्राचार्य संजय खाती ने कहा कि स्कूल के बाहर की घटना है। मामला सामने आते ही स्कूल से चारों छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद 16 अक्टूबर को अलवरगेट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। 17 अक्टूबर को पीड़ित छात्र ने अंडर-19 कैटेगरी में बेस्ट एथलीट का अवॉर्ड जीता था। सभी बारहवीं के छात्र हैं, बोर्ड परीक्षा देंगे। एक माह सस्पेंड रहने के बाद चारों छात्रों को प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए बुलाया गया था। चारों छात्रों के माता-पिता लिखित में माफीनामा दे चुके हैं। ........ पढ़ें ये खबर भी... अजमेर के मयूर स्कूल के स्टूडेंट से कपड़े उतरवाए:अश्लील हरकत की, वीडियो बनाए; बिजनेसमैन के बेटे को 3 छात्रों ने पीटा अजमेर के मयूर स्कूल में पढ़ने वाले 17 साल के स्टूडेंट को पहले जमकर पीटा गया। उसके पूरे कपड़े उतरवाए और अश्लील हरकत की। उठक-बैठक करवाकर माफी भी मंगवाई गई। इसका वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। आरोपी तीन स्टूडेंट हैं, जो उसी स्कूल में पढ़ते हैं। पीड़ित और सभी आरोपी 12वीं क्लास के स्टूडेंट हैं। घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो थाने में रिपोर्ट दी है। घटना पिछले महीने (अक्टूबर) की है। पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित लड़के पिता बड़े बिजनेसमैन हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:26 am

लखीमपुर के दुधवा में नेपाली हाथियों की संख्या 40 पहुंची:शारदा नदी पार कर पहुंचा हाथियों का झुंड, मड़हा सेक्शन में डेरा जमाया

लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में नेपाल के शुक्लाफांटा नेशनल पार्क से हाथियों का आवागमन लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में 30-35 हाथियों का एक विशाल झुंड शारदा नदी पार कर दुधवा के जंगलों में पहुंचा है। इसके साथ ही दुधवा क्षेत्र में नेपाली हाथियों की कुल संख्या बढ़कर लगभग 40 हो गई है। इस नए झुंड में वयस्क हाथियों के साथ उनके बच्चे भी शामिल हैं। कुछ दिन पहले इस झुंड ने धनगढ़ी-गौरीफंटा मार्ग पर अचानक पहुंचकर आवागमन को लंबे समय तक बाधित कर दिया था। उधर, किशनपुर अभयारण्य के मड़हा सेक्शन में पिछले 20-25 दिनों से चार टस्कर हाथियों ने डेरा जमा रखा है। ये टस्कर बफर जोन मैलानी से लेकर मोहम्मदी जंगल तक लगातार घूमते हुए किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन विभाग की निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी गई है। दुधवा पार्क के उपनिदेशक जगदीश आर. के अनुसार, तीन दिन पहले हाथियों का एक दल शाम के समय दुधवा जंगल से गुजरने वाले रेल मार्ग के बीचों-बीच आ गया था। वन विभाग इन हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा है, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष की किसी भी स्थिति को रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:25 am

BBAU में नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती:दोनों कैंपस में भर्ती का मौका, 14 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर 22 से 56 वर्ष तक लोगों को नौकरी करने का मौका मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी अंतिम डेट 14 दिसंबर है। इस संबंध में BBAU ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। दोनों कैंपस में होगी भर्ती विश्वविद्यालय के लखनऊ कैंपस और सैटेलाइट अमेठी कैंपस में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अलग-अलग कामों के लिए कुल 35 पदों पर भर्ती होगी। वेबसाइट पर अपलोड हुई डिटेल इसमें इंटरनल ऑडिट ऑफिसर के पद के लिए 56 वर्ष के उम्र के लोग भी आवेदन कर सकते हैं। बाकी अन्य पदों पर 30, 35 और 40 वर्ष तक की उम्र वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता और अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इन पदों पर निकली भर्ती इंटरनल ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सिक्योरिटी ऑफीसर, प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सिविल इंजीनियर, जूनियर इलेक्टि्कल इंजीनियर, हिंदी टाइपिस्ट, नर्स, प्रोफेशनल असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट कंप्यूटर, क्लर्क, ड्राइवर, लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी अटेंडेंट, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लाइब्रेरी अटेंडेंट। ये है आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी के लिए 1000 रुपयेएससी, एसटी और EWS के लिए 500 रुपये यहां से करें आवेदन www.bbau.ac.in

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:22 am

पट्टी में भरत मिलाप की हाई-टेक मॉनिटरिंग:ड्रोन से मेला क्षेत्र की निगरानी, सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात

प्रतापगढ़ के थानाक्षेत्र पट्टी में आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारीगण पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील हैं। कार्यक्रम स्थल और पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति और सतर्कता का भी निरीक्षण कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। भीड़भाड़ और सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसका उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है, जिससे श्रद्धालु और आगंतुक सुरक्षित रह सकें। मेले में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। घरेलू सामान, कपड़े और गुड़ की जलेबी की दुकानों पर काफी गहमागहमी देखी गई। मेले से लौटने वाले अधिकतर लोगों के हाथों में गुड़ वाली जलेबी के पैकेट भी नजर आए। दशहरा मेले के तीसरे दिन सुबह से ही मेला क्षेत्र में भीड़ लगी थी, जिसमें अधिकतर लोग परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे थे। मेले में लगी दर्जन भर से अधिक टैटू की दुकानों पर युवतियों और महिलाओं की पूरे दिन भीड़ जुटी रही, जहां कानपुर से आए कलाकार मनपसंद टैटू बना रहे थे। महिलाओं ने घरेलू सामान और गर्म कपड़ों की खरीदारी की, जबकि बच्चों ने तरह-तरह के झूलों का आनंद लिया। ब्रेक डांस झूला और ड्रैगन ट्रेन के पंडाल में भी लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:21 am

श्रावस्ती में 12 लोगों पर पराली जलाने पर कार्रवाई:पराली दो खाद लो अभियान से पराली जलाने से रोकने का प्रयास, जुर्माना भी तय

श्रावस्ती में पराली जलाने के मामले में अब तक 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन सभी से निर्धारित जुर्माना भी वसूला जा रहा है। कृषि विभाग ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है और इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए पराली दो खाद लो अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल वर्तमान में धान की कटाई का कार्य अंतिम चरण मे चल रहा है। किसान अक्सर कंबाइन हार्वेस्टर से कटाई के बाद पराली को बेकार समझकर जला देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से मिट्टी में मौजूद मित्र कीट नष्ट हो जाते हैं और धीरे-धीरे मिट्टी की उर्वरक शक्ति कम होती जाती है। पराली जलाने वाले किसानों पर अर्थदंड लगाने का प्रावधान है। यदि कृषि भूमि का क्षेत्रफल 2 एकड़ से कम है, तो 5,000 रुपए प्रति घटना का जुर्माना लगाया जाता है। 2 एकड़ से अधिक लेकिन 5 एकड़ तक की भूमि पर 10,000 रुपए और 5 एकड़ से अधिक भूमि पर 30 हजार रुपए प्रति घटना का जुर्माना निर्धारित है। प्रदेश में फसल कटाई के लिए कंबाइन हार्वेस्टिंग विद एस.एम.एस. या स्ट्रारीपर का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। कृषि विभाग ने बताया कि फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पराली दो खाद लो अभियान के तहत गौशालाओं में पराली पहुंचाकर खाद बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी कार्यालयों, तहसीलों, विकास खंड कार्यालयों, कृषि मंडियों, पेट्रोल पंपों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिंग लगाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। जनपद के सभी विकास खंडों और गांवों में प्रचार वाहन भी भ्रमण कर किसानों को फसल अवशेष जलाने के दुष्परिणामों से अवगत करा रहे हैं। पराली जलाने की घटनाओं की सैटेलाइट से निगरानी की जा रही है, साथ ही ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खंड और तहसील स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो किसानों को जागरूक करने और निगरानी का कार्य कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:20 am

ARTO ने दो टेंपू चालकों से 60 हजार का चालान:महाराजगंज के नौतनवा में अभियान, एक टेंपू सीज

महाराजगंज के नौतनवा स्थित गांधी चौक पर एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान दो टेंपू चालकों में अनियमितताएं पाई गईं। एआरटीओ ने दोनों टेंपू चालकों से कुल 60 हजार रुपए का चालान वसूला। जांच में एक टेंपू की स्थिति अत्यधिक गैरकानूनी पाई गई, जिसके बाद उसे मौके पर ही सीज कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि वाहनों के आवश्यक दस्तावेज, फिटनेस प्रमाण पत्र और चालकों के लाइसेंस की गहन जांच की गई थी। इस कार्रवाई के समय आम लोग और अन्य वाहन चालक भी मौके पर मौजूद रहे। कई राहगीरों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे सड़क सुरक्षा में सुधार होगा और यातायात नियमों का पालन बढ़ेगा। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे अभियान समय-समय पर चलाए जाएंगे। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वाहन चालक नियमों का पालन करें और आम जनता को सुरक्षित परिवहन सुविधा मिल सके।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:19 am

माता-पिता की रोक-टोक से नाराज नाबालिग घर छोड़कर चली गई:ग्वालियर में कोचिंग का बोलकर निकली थी, 2 दिन बाद वृंदावन के होटल में मिली

ग्वालियर में एक नाबालिग छात्रा दो दिन पहले कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी और फिर लापता हो गई। परिजन और पुलिस की खोजबीन के बाद मंगलवार रात उसे मथुरा के वृंदावन स्थित एक होटल से सकुशल बरामद किया गया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपने माता-पिता की रोक-टोक से नाराज होकर बिना बताए घर से चली गई थी। माधवगंज थाना प्रभारी दिव्या तिवारी ने बताया कि छात्रा को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने उसे समझाया और काउंसलिंग भी दी कि माता-पिता की रोक-टोक उसके भले के लिए होती है। मोबाइल लोकेशन से मिली जानकारी यह घटना 17 नवंबर की शाम माधवगंज के गुढ़ा इलाके में हुई। माधवगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा निवासी परिवार ने 17 नवंबर की रात सूचना दी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी, जो कक्षा 12वीं की छात्रा है, सोमवार की शाम 4 बजे कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन तय समय 6 बजे तक वापस नहीं आई। पहले परिजन स्वयं उसकी तलाश में जुटे, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कोचिंग और घर के आसपास CCTV फुटेज खंगाले, जिससे कुछ सुराग मिले। छात्रा की मोबाइल लोकेशन के अनुसार मंगलवार शाम वह मथुरा के वृंदावन में एक होटल में थी। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर छात्रा को सुरक्षित बरामद किया और ग्वालियर लेकर आई।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:19 am

शराब के दूकान के पास मिला युवक का शव:बाराबंकी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेजा, जांच शुरू की

बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया जब मंझार गांव के पास एक शराब के ठेके के नजदीक एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरोज कुमार यादव ने की। मृतक की पहचान मौलाबाद निवासी सतीश कुमार पुत्र राम हरख वर्मा (लगभग 38 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जहां विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हो रही थीं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:18 am

मिर्जापुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण, ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा:NSS, NCC कैडेट्स घर-घर जाकर करेंगे मतदाताओं की मदद

मिर्जापुर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के लिए प्रशासन ने व्यापक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। अब मतदाता घर बैठे ऑनलाइन अपना फॉर्म भर सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता Voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने गणना प्रपत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। इसके लिए केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। इस अभियान के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने एनएसएस, एनसीसी और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण दिया है। ये प्रशिक्षित स्वयंसेवक घर-घर जाकर मतदाताओं की सहायता करेंगे। विशेष रूप से वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, निर्धन और अन्य अशक्त वर्ग के मतदाता जो स्वयं प्रपत्र भरने में असमर्थ हैं, उन्हें युवा कार्यकर्ता मदद प्रदान करेंगे। प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रहे। इसी कारण तकनीक और मानव संसाधन दोनों के माध्यम से इस प्रक्रिया को सुविधाजनक और सर्व सुलभ बनाया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर अपना गणना प्रपत्र भरकर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने या सुधार कराने की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि आगामी चुनावों में निर्बाध रूप से मतदान कर सकें।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:18 am

बजाज चीनी मिल पर 109 करोड़ गन्ना भुगतान बकाया:नया पेराई सत्र शुरू, भुगतान ना होने से किसान में आक्रोश

गोंडा स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पर किसानों का 109 करोड़ रुपए गन्ना मूल्य बकाया है। बकाया भुगतान लंबित रहने के बावजूद मिल ने अपना 2025–2026 का नया पेराई सत्र शुरू कर दिया है। जिससे किसानों में आक्रोश है। किसानों का कहना है कि भुगतान न मिलने के कारण उन्हें गंभीर आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। कई किसान अपने गन्ने की बिक्री भी रोककर बैठे हैं। शादी–तिलक जैसे पारिवारिक आयोजनों और बच्चों की शिक्षा के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़ रहा है। पिछले जून 2025 में बकाया भुगतान न करने के आरोप में कुंदुरूखी चीनी मिल के कई अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज भी किया गया था। भुगतान न होने के कारण इस बार कुंदुरूखी चीनी मिल के कई गन्ना तौल केंद्रों को अन्य चीनी मिलों को स्थानांतरित कर दिया गया है। बीते पांच वर्षों से लगातार किसान इसी तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कई बार किसान संगठनों और ग्रामीणों ने मिल को बंद कराकर विरोध–प्रदर्शन भी किए, लेकिन मिल की स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। गोंडा के जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि उन्होंने बजाज चीनी मिल प्रबंधन से बकाया भुगतान के संबंध में वार्ता की है। उनके अनुसार, मिल प्रबंधन द्वारा आंशिक भुगतान किया जा रहा है और जल्द ही पूरा भुगतान किए जाने की बात कही गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा में भुगतान न होने पर मिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:18 am

झाबुआ में 52 बीएलओ सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस:सोलिया बूथ के BLO सस्पेंड; SIR कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई

झाबुआ जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में धीमी प्रगति के कारण प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कम काम करने वाले 52 बीएलओ सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही, जोबट के नायब तहसीलदार अनिल मंडलोई को भी नोटिस भेजा गया है। इसी क्रम में, मतदान केंद्र 337 सोलिया के बीएलओ भुवानसिंह चौहान को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं। शिकायत मिली थी कि चौहान अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे थे और अक्सर शराब के नशे में रहते थे। अब तक केवल 14.36 प्रतिशत पत्रकों की गणना जिले में SIR कार्य में अपेक्षित तेजी नहीं आ पा रही है। शत प्रतिशत गणना पत्रक (ईएफ) बांटे जाने के बावजूद, इनका डिजिटलीकरण धीमी गति से हो रहा है। अब तक केवल 14.36 प्रतिशत गणना पत्रकों की ही ऑनलाइन एंट्री हो पाई है। मंगलवार शाम 4 बजे तक की स्थिति के अनुसार, झाबुआ विधानसभा में 9.9 प्रतिशत, थांदला में 14.95 प्रतिशत और पेटलावद में 18.60 प्रतिशत गणना पत्रक डिजिटलाइज हो सके हैं। जिले के कुल 981 बूथों में से केवल दो बूथ ऐसे हैं जहां 1 से 10 गणना पत्रक डिजिटलाइज हुए हैं। 11 से 50 गणना पत्रक वाले 145 बूथ, 51 से 100 गणना पत्रक वाले 246 बूथ और 100 से अधिक गणना पत्रक वाले 588 बूथ हैं। झाबुआ में 107 बूथों पर 11-50, 117 पर 51-100 और 130 पर 101 से अधिक गणना पत्रक डिजिटलाइज हुए। थांदला में ये संख्या क्रमशः 26, 76 और 202 है, जबकि पेटलावद में 12, 53 और 256 है। समीक्षा के दौरान बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी समीक्षा के दौरान, जिन मतदान केंद्रों में 1 से 50 तक ही गणना फॉर्म ऑनलाइन किए गए थे, उनसे संबंधित बीएलओ सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। इनमें झाबुआ विधानसभा से 30, थांदला से 16 और पेटलावद से 8 बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हैं, जिनकी कुल संख्या 52 है। वहीं, जिन बीएलओ ने 50 प्रतिशत से अधिक गणना फॉर्म ऑनलाइन किए, उनकी प्रशंसा भी की गई।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:17 am

बलिया में युवक की गला काटकर हत्या:नहर मार्ग पर मिला शव, भाई ने की शिनाख्त, पुरानी रंजिश की आशंका

बलिया में एक युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। उसका शव मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर लोहटा भागीपुर स्थित नहर मार्ग पर समाधि स्थल के सामने मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय चंदन उर्फ बाबू सिंह पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मनियर पुलिस मौके पर पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश कुमार शुक्ल और क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतक चंदन के भाई संतोष उर्फ सरल ने बताया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे चंदन घर आया था और उन्हें गाली दे रहा था। संतोष ने 112 पर कॉल किया, जिसके बाद चंदन बाइक लेकर चला गया। बुधवार को नहर की तरफ जा रहे एक ग्रामीण ने संतोष को शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर अपने भाई के शव की पहचान की। देखें 3 तस्वीरें... पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक चंदन नशे का आदी था। नशे की हालत में वह अक्सर विवाद करता था, जिसके चलते मनियर पुलिस ने उसे कई बार चालान भी किया था। परिजनों ने बताया कि चंदन की शादी चार साल पहले हुई थी, लेकिन वैवाहिक संबंध ठीक न होने के कारण उसकी पत्नी काफी समय से अलग रह रही है। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 19 नवंबर को बड़सरी जागीर गांव में चंदन सिंह (35) की धारदार हथियार से हत्या की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मृतक चंदन सिंह के खिलाफ पहले से करीब 5-6 मुकदमे दर्ज थे। परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:17 am

देवरियामें छोटी गंडक में डूबे युवक का मिला शव:भैंस ढूंढने गया था, दो दिन बाद नदी से शव बरामद

देवरिया के नौतन क्षेत्र में छोटी गंडक नदी में डूबे एक युवक का शव बुधवार सुबह 9:30 बजे बरामद किया गया। मृतक की पहचान नौतन निवासी 20 वर्षीय अभिषेक गोस्वामी पुत्र पप्पू गोस्वामी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अभिषेक सोमवार दोपहर 12 बजे अपनी भैंस के साथ नदी किनारे गया था। भैंस पानी में उतरते समय आगे बह गई, जिसे पकड़ने के लिए अभिषेक नदी में उतरा। नदी में गहराई अधिक और धारा तेज होने के कारण अभिषेक अपना संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने मदद के लिए आवाजें सुनीं, लेकिन जब तक वे पहुंचते, वह डूब चुका था। सोमवार रात से ग्रामीणों, परिजनों और स्थानीय गोताखोरों ने अभिषेक की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह नदी के दूसरे किनारे पर एक शव तैरता हुआ दिखा, जिसकी पहचान परिजनों ने अभिषेक के रूप में की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटनावश डूबने का प्रतीत होता है। ग्रामीणों ने बताया कि छोटी गंडक नदी के इस हिस्से में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, क्योंकि यहां गहराई का अनुमान लगाना मुश्किल है। उन्होंने प्रशासन से नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:15 am

हाईकोर्ट वकील से ठगी की वारदात:स्केपिया कार्ड बनाने का लालच, बैंक अधिकारी बन की बातचीत, लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक

हरियाणा के पंचकूला में साइबर ठगों ने हाईकोर्ट के वकील से फ्रॉड कर दिया। पीड़ित वकील की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उन खातों को चेक कर रही है, जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए हैं। पंचकूला के डॉल्फिन अपार्टमेंट निवासी विकास ने बताया कि वह हाईकार्ट में वकालत करता है। उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले खुद को फेडरल बैंक का कर्मचारी बताया। बातचीत के दौरान कॉलर ने बताया कि वे स्केपिया क्रेडिट कार्ड की एप्लिकेशन को कार्ड टू कार्ड बेसिस पर मंजूर कर देंगे। जिसके बाद उन्होंने मेरे मौजूद अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिक कार्ड की स्टेटमेंट एक मेल पर मांगी। लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक मुझे इसी दौरान एक मेल भी आया, जिस पर क्लिक करते ही मेरा मोबाइल हैक हो गया। इसके तुरंत बाद मुझे मेरे फोन पर अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड से 82893.77 रुपए कटने का मैसेज आया। किसी अंजान व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बनकर मेरे साथ कुल 82893.77 का फ्रॉड किया है चल रही है जांच : SI भूप सिंहपंचकूला साइबर क्राइम थाना पुलिस के जांच अधिकारी SI भूप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उसको चेक करवाया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:13 am

सीतापुर में दहशत फैला रहा तेंदुआ पिंजरे में कैद:एक महीने से ग्रामीण थे भयभीत, वन विभाग ने पकड़ा

सीतापुर के नैमिषारण्य कोतवाली क्षेत्र के खेउटा गांव में पिछले एक माह से दहशत का कारण बना तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। ग्रामीणों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके इस तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लंबे समय से लगातार प्रयास कर रही थी। क्षेत्र में मवेशियों पर हमले और रात के समय तेंदुए की सक्रियता के कारण ग्रामीण भय के साये में जी रहे थे। कई बार तेंदुए को खेतों और बागों के पास देखा गया, जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर पिंजरा लगाने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता मुनींद्र अवस्थी के फॉर्म पर वन विभाग द्वारा बड़े आकार का पिंजरा लगाया गया था। टीम को अनुमान था कि तेंदुआ इसी क्षेत्र में अक्सर घूमता है और यहां पानी व भोजन की तलाश में आता है। मंगलवार देर रात पिंजरे में बंधे बकरी की ओर आकर्षित होकर तेंदुआ अंदर पहुंच गया और दरवाजा अपने आप लॉक हो गया। सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने पिंजरे में तेंदुए को फंसा देखा तो पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी के साथ-साथ राहत का माहौल भी बन गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पिंजरे की सुरक्षा घेरा बनाकर तेंदुए की स्थिति की जांच की। वन कर्मियों के अनुसार तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ है और उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि पिंजरे के पास भीड़ न लगाएं और दूरी बनाकर रखें। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसने आसपास के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही नियंत्रित की। वन विभाग तेंदुए को मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ने की तैयारी कर रहा है। ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए वन विभाग की पूरी टीम का आभार जताया। एक महीने से जारी तेंदुए के आतंक के खत्म होने पर लोगों ने चैन की सांस ली और अब क्षेत्र में सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू होने लगी हैं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:13 am

बालाघाट में शीतलहर का प्रकोप, तापमान में गिरावट:अभिभावकों ने स्कूल समय बदलने की मांग की; नपा ने नहीं की अलाव की व्यवस्था

बालाघाट में नवंबर के दूसरे हफ्ते से ही शीतलहर शुरू हो गई है, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। पेरेंट्स सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए समय बदलने की मांग कर रहे हैं, वहीं नगरपालिका ने अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की है। पहाड़ों में बर्फबारी के कारण जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। विगत दिनों से चल रही शीतलहर ने लोगों को कंपकंपा दिया है। सुबह घना कोहरा छा रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है। अभिभावकों ने स्कूल के समय में बदलाव करने की अपील की ठंड के बावजूद बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल जाना पड़ रहा है। अभिभावकों ने प्रशासन से स्कूल के समय में बदलाव करने की अपील की है। पेरेंट्स रमेश ने बताया कि उन्हें सुबह बच्चों को ठंड में स्कूल लाना पड़ रहा है और बच्चे ठंड से कांप रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए नगरपालिका हर साल अलाव की व्यवस्था करती है। हालांकि, इस बार उद्यान प्रभारी प्रभात ने बताया कि उन्हें अभी तक अलाव की व्यवस्था करने के कोई निर्देश नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि सीएमओ के निर्देश मिलते ही व्यवस्था कर दी जाएगी। अलाव की व्यवस्था न होने के कारण रात्रि में बस स्टैंड, हनुमान चौक और रेलवे स्टेशन पर लोग कागज और कचरा जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। जिले के बैहर, बिरसा, मलाजखंड और लांजी जैसे पहाड़ी और तटवर्ती क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड का असर है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:12 am

सोनीपत में ताला तोड़कर चोरी करते चोर को पकड़ा,VIDEO:दो मौके से फरार; चांदी के सिक्के और अन्य सामान चुराया

सोनीपत में बंद मकान में घुसकर चोरों ने घर के ताले तोड़कर सामान और चांदी के सिक्के चोरी कर लिए हैं। महिला अपनी बेटी के पास नोएडा गई हुई थी। मौके पर एक चोर को पकड़ लिया गया तो दो आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए हैं। पड़ोसियों द्वारा चोरी की सूचना दिए जाने के बाद महिला घर पर पहुंची और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। बंद पड़े मकान में चोरी, पड़ोसियों ने दी सूचना सोनीपत के कोट मोहल्ला में स्थित मकान नंबर 54-C, में रहने वाली कमलेश ग्रोवर ने कहा है कि उनका कोट मोहल्ला में पैतृक घर है, जो लंबे समय से बंद रहता है। कमलेश ग्रोवर अपने परिवार सहित सेक्टर 28, नोएडा स्थित हारमनी सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसाइटी में रहती हैं।18 नवंबर 2025 की दोपहर पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही कमलेश ग्रोवर नोएडा से सोनीपत पहुंचीं, जहां उन्होंने देखा कि घर के सभी कमरे बिखरे पड़े थे और मुख्य ताला टूटा हुआ था। रसोई से बर्तन, पंखा, मिक्सी और चांदी के सिक्के चोरी मकान की जांच करने पर पाया गया कि रसोई के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पंखा, मिक्सी और चांदी के सिक्के गायब थे। पड़ोसियों ने बताया कि तीन लड़के चोरी करते देखे गए थे, जो मौके से भाग निकले। इसमें से एक लड़के की पहचान आकाश पुत्र जितेंद्र, निवासी गली नंबर धानक बस्ती, के रूप में हुई। आरोपी को मौके पर पकड़ लिया है।वही दो अन्य युवक फरार है। महिला कमलेश ने बताया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग बनाई हुई थी और उनके घर की छत पर चाकू और बड़े-बड़े पत्थर रखे हुए थे। पकड़े जाने के दर से चाकू से वार कर सके और पत्थर मारकर भाग जाए। पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, आरोपी पर कार्रवाई की मांग कमलेश ग्रोवर ने चौकी पुराना शहर सोनीपत में शिकायत देकर आरोपी आकाश और उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तथा चोरी हुआ सामान वापस दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त होते ही जांच शुरू कर दी। ASI राजेश ने शिकायत के आधार पर मौके का निरीक्षण किया और पाया कि मामला अपराध क्रमांक 305, 331(3), 3(5) BNS के तहत बनता है। इसके बाद केस दर्ज कर दस्तावेज थाना सिविल लाइन सोनीपत भेजे गए। थाना सिविल लाइन में संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया। SHO को मामले की पूरी जानकारी देकर जांच आगे के लिए ASI नरेंद्र को सौंपी गई। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संबंधित क्षेत्रों में दबिश दे रही है। पड़ोसियों के बयान और घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:11 am

बेकाबू कार रेलिंग से टकराई , 2 दोस्तों की मौत:कुशीनगर में 3 घायल, कार के परखच्चे उड़े, बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे

कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 28 पर बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार मारुति कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल 5 युवक सवार थे। यह दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई, जब सभी युवक हाटा से गोरखपुर की ओर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का नियंत्रण खो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी 22 वर्षीय निलेश गोंड और 20 वर्षीय अमन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सोनबरसा पुलिस चौकी को सूचना दी। चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुकरौली चौकी इंचार्ज सी.बी. पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि सभी युवक अमन का जन्मदिन मनाने गोरखपुर गए थे। अमन ने दोस्तों को देर रात रुकने के लिए कहा था, लेकिन वे उसे अपने साथ ले गए। कार में कटे हुए केक का पैकेट भी मिला है, जिससे जन्मदिन मनाने की पुष्टि होती है। जन्मदिन मनाने के बाद सभी युवक एक मित्र को सकरौली छोड़कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मृतक निलेश गोंड की शादी अगले साल मई में होनी थी। वह दो बहनों में सबसे छोटा था और उसके पिता बाहर नौकरी करते हैं। वहीं, अमन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:10 am

पाली में रात में सड़क किनारे रोते हुए मिली महिला:पुलिस पहुंची मौके पर, सखी सेंटर पहुंचाया

पाली में रात के समय एक 27 साल की महिला सड़क किनारे एक केबिन के पास रो रही थी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ सखी सेंटर ले गई। और उसके परिजनों के बारे में पता करने में जुटी है।दरअसल हुआ यूं था कि पाली शहर के नहर पुलिया चौराह के पास एक केबिन के पास मंगलवार रात करीब नौ बजे 27 साल की महिला बैठी हुई थी और रो रही थी। यह देख शिवसेना के जिला मंत्री मगराज पादरली ने पुलिस को सूचना दी। ट्रांसपोर्ट नगर थाने से थानाप्रभारी हनुवंतसिंह सिसोदिया मय स्टॉफ मौके पर पहुंचे। महिला से पूछताछ की लेकिन वह रोते जा रही थी। ऐसे में उसे बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में बने सखी सेंटर पहुंचाया गया।थानाप्रभारी सिसोदिया ने बताया कि महिला डिप्रेशन का शिकार हो ऐसी लग रही है। जो सुंदर नगर क्षेत्र में रहने वाली बताई जा रही है। महिला के पास किसी तरह का मोबाइल या दस्तावेज नहीं मिला। ऐसे में उसे सखी सेंटर रखा गया है और उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटा रहे है। रात में किसी तरह की घटना का शिकार न हो इसलिए सखी सेंटर में रूकवाया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:09 am

छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर:जहां हिड़मा मारा गया, वहीं एनकाउंटर; बड़े नक्सली के मारे जाने की खबर

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है 18 नवंबर की सुबह जिस जगह पर हिड़मा मारा गया वहीं फिर से मुठभेड़ हो रही। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। एक दिन पहले छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर नक्सली लीडर हिड़मा और उसकी पत्नी समेत कुल 6 नक्सली मारे गए थे। फिलहाल पुलिस फोर्स अल्लुरी सीताराम राजू जिला के घने जंगल मारेडुमिल्ली पर ही मौजूद है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों का टॉप लीडर पोलित ब्यूरो मेंबर और महा सचिव देवजी के मारे जाने की खबर है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एक दिन पहले मारा गया हिड़मा छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मरेडमिल्ली जंगल में 18 नवंबर की सुबह मुठभेड़ में माड़वी हिड़मा मारा गया। हिड़मा देश के सबसे खतरनाक नक्सल कमांडरों में शामिल था। इसके साथ ही उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का और 4 अन्य नक्सलियों भी इस एनकाउंटर में मारे गए है। 26 से ज्यादा बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड हिड़मा पिछले 2 दशक में हुए 26 से ज्यादा बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। इनमें 2010 दंतेवाड़ा हमला भी शामिल है, जिसमें 76 CRPF जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा 2013 में झीरम घाटी हमले, 2021 सुकमा-बीजापुर हमले में भी हिड़मा की भूमिका रही है। .................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... बीजापुर एनकाउंटर...बुच्चन्ना और पापाराव की पत्नी समेत 6 नक्सली ढेर: 27 लाख के इनामी थे, कर्रेगुट्टा-पहाड़ पहुंची भास्कर की टीम, यहीं छिपे हिड़मा-देवजी,नहीं करेंगे सरेंडर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में 11 नवंबर को हुए मुठभेड़ में 3 महिला समेत 6 नक्सली मारे गए। जिसमें मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चन्ना और दूसरे शीर्ष नक्सल लीडर पापाराव की पत्नी उर्मिला भी शामिल है। लेकिन पापाराव इस बार भी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:08 am

मोहाली में कॉलेज स्टूडेंट्स पर हमला VIDEO:पुरानी रंजिश के चलते हुआ विवाद, हमलावर 20 से 25 थे, GMCH-32 रेफर

मोहाली के डेराबस्सी में श्री सुखमनी इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर मंगलवार को एक छात्र पर हमला हुआ। लालडू हर्ष राणा को करीब 20-25 युवकों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के के सिर पर गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में उसे चंडीगढ़ के सेक्टर-32 जीएमसीएच रैफर किया है। यह पूरी घटना कॉलेज के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। अब सारे मामले को चार प्वाइंट में जानें - जीएमसीएच में चल रहा है इलाज घायल हर्ष को मौके पर मौजूद छात्रों ने तुरंत डेराबस्सी अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां अब उसका इलाज चल रहा है। परिवार वाले चिंता में हैं। पेरेंट्स को बच्चों की चिंता दिनदहाड़े हुए इस हमले के बाद कॉलेज परिसर और आसपास के छात्रों में दहशत का माहौल है। पेरेंट्स ने सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है और कॉलेज प्रबंधन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी कॉलेज में सीसीटीवी फुटेज में बड़ी संख्या में युवक हर्ष पर हमला करते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। थाना डेराबस्सी पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस मामले की जांच रंजिश के एंगल से भी कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:07 am

बागपत एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, दो की मौत:ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, सपा नेता समेत चार घायल

बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रधान मास्टर तेजपाल सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना बड़ागांव क्षेत्र में रात करीब 11:30 बजे हुई, जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बली गांव निवासी 25 वर्षीय निशांत और सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में पूर्व प्रधान मास्टर तेजपाल, राजकुमार, मीनू और मीनू की डेढ़ वर्षीय बेटी मानवी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मास्टर तेजपाल अपने परिजनों के साथ नोएडा में एक शादी समारोह से स्कॉर्पियो से लौट रहे थे, तभी बड़ागांव के पास अंधेरे में खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तुरंत सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:07 am

गोरखपुर में आज कई इलाकों में बिजली कटौती रहेगी:रोड चौड़ीकरण और लाइन अनुरक्षण के लिए शटडाउन, विभाग ने की सहयोग की अपील

गोरखपुर में बुधवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद रहेगी। रोड चौड़ीकरण, लाइन मरम्मत और लाइन अनुरक्षण कार्यों को सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए विभाग ने यह शटडाउन तय किया है। अधिकारियों के अनुसार, इन कार्यों के बाद उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थिर बिजली सेवा मिलेगी। 4 घंटे का आउटेजअनुरक्षण माह के तहत बीज गोदाम क्षेत्र में दाल मील के आगे से पादरी चौकी तक लाइन मरम्मत और रखरखाव का काम निर्धारित है। इसके कारण पादरी रोड और आसपास की कॉलोनियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि असुविधा की स्थिति में टोलफ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है। तारामंडल क्षेत्र में रोड चौड़ीकरण के चलते लाइन शिफ्टिंगतारामंडल विद्युत उपकेंद्र के 11 केवी जीडीए पश्चिमी फीडर पर रोड चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग का कार्य होना है। इस कारण तारामंडल और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:06 am

कोटा में 7 दिन में 3 डिग्री पारा गिरा:10 डिग्री पंहुचा तापमान, इस बार का नवंबर ज्यादा ठंडा

उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं से राजस्थान में सर्दी तेज होने लगी है। कोटा में भी पिछले 7 दिनों में 3 डिग्री तक तापमान गिर गया है। तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है। इस बार नवंबर महीने में रात का औसत पारा 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक-दो दिन तक पर पारा 10 डिग्री के आसपास रहेगा। इसमें विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद हवाओं का रूख बदलेगा। पूर्वी हवाओं के प्रभाव से पारा में बढ़ोतरी की संभावना है। रात का पर 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री व न्यूनतम 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री व न्यूनतम 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि सुबह शाम सर्दी के बाद दिन में तेज धूप से लोगों को राहत है। पिछले 5 दिनों का तापमान

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:06 am

तामेश्वरनाथ धाम कॉरिडोर, भूमि बिक्री पर काश्तकारों की सहमति:जिलाधिकारी ने की बैठक, एक सप्ताह में तैयार होगा प्रस्ताव

संत कबीर नगर में तामेश्वरनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्थानीय काश्तकारों ने कॉरिडोर के लिए अपनी भूमि बेचने पर आम सहमति जताई। यह बैठक मुख्यमंत्री द्वारा तामेश्वरनाथ धाम के दौरे के दौरान कॉरिडोर निर्माण की घोषणा के बाद बुलाई गई थी। 16 नवंबर 2025 (रविवार) को तामेश्वरनाथ धाम परिसर में आयोजित इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश भी मौजूद थे। उप जिलाधिकारी खलीलाबाद ने बताया कि काश्तकारों की सहमति के बाद भूमि क्रय का प्रस्ताव लागत विवरण के साथ एक सप्ताह के भीतर पर्यटन निदेशालय को भेजा जाएगा। निदेशालय इस पर अग्रिम कार्रवाई करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी काश्तकार को इस संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव देना है, तो वे एक सप्ताह के भीतर संबंधित उप जिलाधिकारी या जिलाधिकारी कार्यालय, संत कबीर नगर में संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 26 मई 2025 को तामेश्वरनाथ धाम के दौरे के दौरान इस कॉरिडोर परियोजना की घोषणा की थी। पर्यटन विभाग ने इसे वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में अनुमोदित किया है। कार्यदायी संस्था सी.एंड.डी.एस. जल निगम इकाई संत कबीर नगर ने लखनऊ के छत्रछाया आर्किटेक्चरल स्टूडियो के वास्तुविदों के माध्यम से कॉरिडोर का प्रस्ताव तैयार करवाया है। राजस्व विभाग और वास्तुविदों द्वारा स्थल पर आवश्यक भूमि का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रारंभिक डिजाइन के अनुसार, कॉरिडोर निर्माण के लिए कुल 21,500 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है। लेखपाल द्वारा कुल 23.46 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। इसमें निजी काश्तकारों से खरीदी जाने वाली 0.765 हेक्टेयर भूमि दो गाटों में है, जिससे 433 काश्तकार प्रभावित होंगे। इसके अतिरिक्त, कॉरिडोर में 5 गाटे सरकारी भूमि भी शामिल है, जिसका कुल रकबा 1.581 हेक्टेयर है। यह सरकारी भूमि रविदास मंदिर, राम जानकी मंदिर और पोखरा के नाम दर्ज है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:05 am

पंचकूला में दुकानदार के घर से जेवर-कैश चोरी:पत्नी है पैरालाइसिस, दवाई दिलवाने गया था मुलाना, नौकरानी ने की वारदात

पंचकूला में दुकानदार के घर से जेवर व कैश चोरी कर लिए गए। चोरी का शव दुकानदार ने नौकरानी पर जाहिर किया है। शिकायत लेकर चंडीमंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पंचकूला के बरवाला निवासी आशीष सिंगला ने बताया कि उसका बरवाला में ही आइसक्रीम पॉर्लर है। आशीष के अनुसार उसकी पत्नी पैरालाइसिस से पीड़ित है, जिसे वह दवाई दिलवाने के लिए मुलाना के एमएम मेडिकल कॉलेज गया था। आइसक्रीम की डिलीवरी गाड़ी आई तो बेटे को पैसे की जरूरत पड़ी। वह घर पर कैश लेने गया तो वहां पर कैश नहीं मिला। बेटे ने मुझे फोन करके बताया तो मैंने उसे कहा कि वहीं पर रखा हुआ था। पीड़ित के घर से सोने की चेन, कानों के टॉप्स, दो सोने की अंगूठी, 2 चांदी के सिक्के, 25 हजार रुपए कैश चोरी हुआ है। नौकरानी ने पंचायत में कबूला आशीष सिंगला ने बताया कि उसने गांव में पंचायत कर नौकरानी को बुलाया। जिसमें उसने बताया कि उसने जेवर व कैश लिया है, जो उसने आगे एक लड़के को दे दिया। जिसकी मैकेनिक की शॉप है। मैकेनिक को बुलाया गया तो उसने साफ मना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया है। जल्द होगा खुलासा : जांच अधिकारी चंडीमंदिर थाना के जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। नौकरानी पर शक जताया गया है, जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा। उम्मीद है मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:05 am

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर दो की मौत:बछरावां बाईपास पर देर रात हुआ हादसा, दोनों दोस्तों ने मौके पर तोड़ा दम

रायबरेली के बछरावां कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पश्चिम गांव चुरुवा बाईपास पर हुई। मृतकों की पहचान चुरुवा गांव निवासी अमित सिंह (35) पुत्र अजीत सिंह और सुशील (25) पुत्र संतराम के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, अमित सिंह और सुशील बाइक से पश्चिम गांव की ओर जा रहे थे। चुरवा पश्चिम गांव बाईपास पर मेंडी खेड़ा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:04 am

स्कॉर्पियो-ट्रक भिड़ंत में 6 की मौत:कोंडागांव में एक ही परिवार के 4 लोग घायल

कोंडागांव में मंगलवार देर रात मसूरा टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल सभी कोंडागांव के बड़े डोंगर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्य थिएटर से फिल्म देखकर अपने घर लौट रहे थे। देर रात लगभग 12 बजे टोल प्लाजा के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक से उनकी स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में लखन माड़वी, भूपेंद्र माड़वी, रूपेश माड़वी, नूतन मांझी और शत्रुघ्न मांझी शामिल हैं। एक अन्य मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:01 am

नोएडा में टेरर फंडिंग मामले में UP ATS की छापेमारी:इस्तांबुल इंटरनेशनल पर दूसरी रेड, रिकॉर्ड–दस्तावेज खंगाले

यूपी एटीएस ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र स्थित इस्तांबुल इंटरनेशनल कंपनी में एक बार फिर छापेमारी की। टीम ने मौके पर गहन जांच-पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज सहित कई महत्वपूर्ण साक्ष्य कब्जे में लिए। यह कार्रवाई टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले के तहत की गई है। बता दें कि यूपी एटीएस ने 7 नवंबर को इसी कंपनी से फरहान नबी सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि उसकी प्रिंटिंग प्रेस से लगातार भड़काऊ सामग्री वाली किताबें प्रकाशित की जा रही थीं, जिनका उद्देश्य धार्मिक उन्माद और वैमनस्य फैलाना था। जांच में यह भी सामने आया था कि कंपनी धार्मिक समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने वाली किताबें छापकर उन्हें आयुर्वेदिक दवाओं और आरओ उत्पादों की आड़ में बाहर भेजती थी, ताकि संदेह से बचा जा सके। कंपनी मालिक की गिरफ्तारी के बाद से एटीएस लगातार इस कंपनी की गतिविधियों पर नजर रख रही है। मंगलवार की छापेमारी के दौरान टीम ने कंपनी के दस्तावेजों और अन्य रिकॉर्ड की गहन जांच की। साथ ही, परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय तरीके से की गई। स्थानीय पुलिस को इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, जिससे इस जांच की संवेदनशीलता और महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 10:01 am

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत:हमीरपुर में दो घायल, वाहन चालक मौके से फरार

हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के सामने हुई। बाइक सवार सुमेरपुर से मौदहा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गहबरा गांव निवासी 21 वर्षीय अभिषेक यादव के रूप में हुई है। उसके साथी 22 वर्षीय किशन धुरिया और हृदेश घायल हुए हैं। ये तीनों बुलेट बाइक पर बिना हेलमेट के मौदहा की ओर जा रहे थे, तभी देर रात इस हादसे का शिकार हो गए। मौदहा की ओर से आ रही एक एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सुमेरपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने अभिषेक यादव को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल किशन धुरिया और हृदेश को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने अभिषेक यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से फरार ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:59 am

शिवपुरी पुलिस ने तीन लाख की 6 बाइक बरामद की:बिना दस्तावेज बेचने आया था आरोपी, गिरफ्तार; लाखों रुपए के पार्ट्स मिले

शिवपुरी जिले की कोलारस थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 6 चोरी की मोटरसाइकिलें और उनके पार्ट्स बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। इस कार्रवाई में एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में की गई। पुलिस को 17 नवंबर की शाम जगतपुर चौराहा क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति लाल-काले रंग की डीलक्स बाइक बेचने की फिराक में संदिग्ध हालत में खड़ा था। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को रोककर बाइक के दस्तावेज मांगे। आरोपी के पास दस्तावेज नहीं थे और उसके जवाब भी संतोषजनक नहीं थे। जब बाइक का इंजन और चेसिस नंबर चेक किया गया, तो वह बृजमोहन ओझा के नाम दर्ज पाई गई। जांच में खुलासा हुआ कि यह बाइक कोलारस थाना के अपराध क्रमांक 421/25, धारा 303(2) BNS के तहत चोरी हुई थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर ही बाइक और आरोपी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार ओझा (37 वर्ष) के रूप में हुई है। वह वार्ड 13, जगजीवन राम कॉलोनी, बारा (राजस्थान) का निवासी है और वर्तमान में साक्षी गार्डन के पास बदरवास में रह रहा था। पूछताछ के दौरान, राजेंद्र ने कोलारस और आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ चोरी की बाइकें अपने किराए के कमरे और दुकान में छिपा रखी हैं। इसके अलावा, कई वाहनों के पार्ट्स भी उसने अलग-अलग जगहों पर रखे हुए थे। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बदरवास स्थित उसके किराए के मकान और दुकान पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी की मोटरसाइकिलें और उनके विभिन्न पार्ट्स बरामद किए। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में इस्तगासा क्रमांक 00/25, धारा 303(2) BNS, 106, 35(1)(E) BNSS के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में हाल ही में बढ़ी वाहन चोरी की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:57 am

छत्तीसगढ़ में देवस्थलों से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति:अंबिकापुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगी शामिल, वैद्यों को मंच पर सम्मानित भी करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आएंगी। वे अंबिकापुर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर होने वाले आयोजनों में शामिल होंगी। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति अपने प्रदेश प्रवास के दौरान वैद्यों-देवस्थलों से जुड़ी दो योजनाओं का उद्घाटन भी कर सकती है। पहली योजना परंपरागत उपचार करने वाले वैद्यों के लिए है। मुख्यमंत्री वैद्यराज सम्मान निधि के तहत ऐसे वैद्यों को हर साल 5000 रुपए विभाग डीबीटी के माध्यम से देगा। इन वैद्यों का चयन तीन स्तर पर होगा। ऐसे 50 वैद्यों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया भी गया है, जिनमें से 5-10 वैद्यों को मंच पर राष्ट्रपति सम्मानित भी करेंगी। नृत्य महोत्सव के विजेताओं को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित प्रदेश में पहली बार उत्तर क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत पहले ग्राम स्तर पर हुई। इसके बाद जिला स्तर के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को 50, 25 और 15 हजार रुपए पुरस्कार राशि दी गई। अब 19 को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता है। इसमें जो विजेता होगा उसे 2 लाख रुपए राष्ट्रपति के हाथों से दिलवाए जाएंगे। द्वितीय विजेता को एक लाख और तृतीय को 50 हजार रुपए मिलेंगे। 2 दिन चलेगा कार्यक्रम 19 और 20 नवंबर को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति रहेंगी। वे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी और प्रदेश के जनजातीय समुदायों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां पूरी हो गई है। राष्ट्रपति के अलावा सीएम विष्णुदेव साय भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। परंपराओं की समृद्ध झलक पेश करने के निर्देश राष्ट्रपति प्रवास के दौरान आयोजन में प्रदेश के गौरव और जनजातीय परंपराओं की समृद्ध झलक पेश किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी संवेदनशीलता और उत्साह के साथ तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया है। आयोजन में विशेष रूप से जनजातीय नृत्य, लोककला, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को आयोजन में प्रमुख स्थान देने के निर्देश दिए

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:57 am

सरायकेला में कुएं से मिली महिला की लाश:चार साल से लिव-इन में रह रही महिला, मंगलवार को ही किराए के घर में हुई थी शिफ्ट

सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में बुधवार तड़के एक महिला का शव कुएं में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह ग्रामीणों ने जब कुएं में एक महिला का शव तैरता हुआ देखा। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी झामुमो नेता कृष्णा बास्के को दी। मौके पर गांव के कई लोग पहुंचे। इसके बाद महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। चार वर्षों से लिव-इन में रह रही थी मृतका की पहचान चांडिल के रुचाप गांव की रहने वाली रूपा देवी के रूप में हुई है। रूपा पिछले चार वर्षों से अपने पुरुष मित्र रोशन कुमार सिन्हा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। जानकारी के अनुसार, दोनों मंगलवार को ही पदमपुर गांव पहुंचे थे। वे बबलू बास्के के घर में किराये पर रहने लगे थे। मंगलवार शाम दोनों ने खाना खाया और आराम किया। देर रात रोशन सिन्हा अपनी ड्यूटी पर चला गया, जिसके बाद देर रात से सुबह के बीच किसी समय यह घटना हुई। घटना के पीछे की वजह नहीं आई है सामने लोगों का कहना है कि रूपा ने सुबह तड़के अज्ञात कारणों से कुएं में छलांग लगा दी। हालांकि ग्रामीणों के दावे के बावजूद यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने खुदकुशी क्यों की। आसपास के लोगों का कहना है कि रूपा शांत स्वभाव की थी। किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया था। ऐसे में अचानक मौत की खबर ने लोगों को चौंका दिया। घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कई बिंदुओं पर की जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:56 am

अनूपपुर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत:युवक मामा के घर जा रहा था, मौके पर ही तोड़ा दम; चालक फरार

कोतमा थाना क्षेत्र के पैरीचूआ गांव में मंगलवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गणेश सिंह गोंड (23) की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। निमहा निवासी गणेश सिंह गोंड पिछले कुछ दिनों से अपने मामा के घर आ-जा रहा था। मंगलवार रात को भी वह बाइक से मामा के घर ही जा रहा था, तभी पैरीचूआ गांव के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गणेश के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:56 am

पति ने पत्नी का चाकू से काटा कान:जूस पिलाने के बहाने सुनसान सड़क पर ले गया, कान काटकर खुद ही थाने भी लेकर पहुंचा

कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी स्थित हरिओम नगर इलाके में घरेलू विवाद का मामला सामने आया है। पति-पत्नी के झगड़े के बाद पति ने पत्नी को सुनसान सड़क पर ले जाकर चाकू से हमला कर दिया और उसका एक तरफ का कान काट दिया। गंभीर चोटिल अवस्था में महिला को पहले मेडिकल कॉलेज और बाद में एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल महिला गिरिजेश ने बताया कि पिछले दो महीनों से तबीयत खराब है पहले अस्पताल में एडमिट थी। यहां से डिस्चार्ज करवा कर अपने पीहर, कोटा ग्रामीण के देवली माझी गांव में रह रही थी। मंगलवार के दिन उसके पति खुशराज ने उसे डॉक्टर को दिखाने के बहाने कोटा बुलाया। महिला के पिता उसे छोड़कर लौट गए। महिला गिरजेश ने बताया कि रात करीब 10 बजे पति ड्यूटी से आया और उसे जूस पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया। वह उसे खड़े गणेश जी इलाके की सुनसान सड़क तक ले गया, जहां उसने अचानक मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसे काटों की झाड़ियों में धक्का देकर गिराया और चाकू से उसका एक तरफ का कान काट दिया। घटना के बाद आरोपी पति उसे महावीर नगर थाने ले गया और पुलिस को उल्टा बयान देने लगा कि उसकी पत्नी उसे प्लॉट खरीदने के लिए दबाव बनाती है। जबकि महिला का कहना है कि वह दो महीने से अपने माता-पिता के साथ रह रही थी और किसी तरह के विवाद की कोई बात ही नहीं थी। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने जानबूझकर षड्यंत्र के तहत उसे कोटा बुलाकर हमला किया। महिला की शिकायत के बाद महावीर नगर थाना पुलिस ने आरोपी पति खुशराज को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:55 am

चित्रकूट को राष्ट्रीय जल पुरस्कार:सिद्धार्थनगर के डीएम शिव शरणप्पा की दूरदृष्टि का कमाल, जीता छठां राष्ट्रीय जल पुरस्कार

सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी और चित्रकूट के पूर्व डीएम शिव शरणप्पा जीएन की दूरदृष्टि और नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। उनके कार्यकाल में शुरू किए गए जल संरक्षण अभियान ने चित्रकूट को देश का छठां राष्ट्रीय जल पुरस्कार दिला दिया। यह पुरस्कार जिले के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बन गया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटील ने चित्रकूट के वर्तमान जिलाधिकारी पुलकित गर्ग को प्रतिष्ठित पुरस्कार और एक करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की। इस सम्मान के केंद्र में सिद्धार्थनगर के डीएम शिव शरणप्पा जीएन की वह ऐतिहासिक पहल रही, जिसने जल संरक्षण को जनांदोलन में बदल दिया। 1 साल में 15,000 से अधिक जल संरक्षण कार्य वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनभागीदारी अभियान 1.0 के अंतर्गत शिव शरणप्पा जीएन के नेतृत्व में चित्रकूट में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर बड़े पैमाने पर कार्य हुए। इनमें शामिल थे— तालाबों का गहरीकरण सोकपिट निर्माण बधी व समतलीकरण वन क्षेत्रों में ट्रेंच और जलतारा निर्माण वर्षा जल संचयन संरचनाओं को बढ़ावा इन प्रयासों ने चित्रकूट के जल स्तर में स्थायी सुधार किया और एक ऐसा मॉडल तैयार किया, जिसे अब देशभर में मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। यह सम्मान सामूहिक प्रयास की जीत-शिव शरणप्पा सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए डीएम शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि चित्रकूट में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए प्रयासों को देशभर में सराहा जाना गर्व की बात है। उन्होंने इसे प्रशासन, संबंधित विभागों और आम जनता के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्तमान डीएम पुलकित गर्ग इस अभियान को और ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। सिद्धार्थनगर के लिए भी गर्व का क्षण चित्रकूट की इस राष्ट्रीय उपलब्धि की बुनियाद रखने वाले अधिकारी आज सिद्धार्थनगर की कमान संभाल रहे हैं। यही वजह है कि यह सम्मान सिद्धार्थनगर के लिए भी अभूतपूर्व गौरव का विषय बन चुका है। दूरदर्शी नेतृत्व, मजबूत कार्ययोजना और जनभागीदारी ने साबित कर दिया है कि एक जिला भी पूरे देश में प्रेरक उदाहरण बन सकता है—और चित्रकूट की यह उपलब्धि इसका सशक्त प्रमाण है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:54 am

प्रदूषण से बढ़ रहा सीओपीडी का खतरा:हर साल 30 लाख मौतें, डॉक्टरों ने प्रदूषण से बचाव के तरीके बताए

प्रदूषण बढ़ने के साथ फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) इन्हीं गंभीर बीमारियों में से एक है, जिसे बढ़ती उम्र में होने वाले दमा या सांस संबंधी गंभीर समस्या के रूप में जाना जाता है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, सीओपीडी दुनिया भर में मौत का तीसरा सबसे बड़ा कारण है, जिसके चलते हर साल औसतन 3 मिलियन से अधिक लोगों की जान जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते इसकी पहचान कर उपचार शुरू कर दिया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। सीओपीडी के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल नवंबर के तीसरे बुधवार को विश्व सीओपीडी दिवस मनाया जाता है। प्रयागराज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश सिंह मौर्य ने बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को सीओपीडी के लक्षणों, कारणों और उपचार के प्रति जागरूक करना है। इसका लक्ष्य मरीजों, चिकित्सकों और समाज को एकजुट कर फेफड़ों के स्वास्थ्य में सुधार लाना भी है। डॉ. मौर्य के मुताबिक, आमतौर पर लोग मानते हैं कि सीओपीडी सिर्फ धूम्रपान करने वालों की बीमारी है, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धूल, प्रदूषण, रसायनों और बायोमास ईंधन (जैसे लकड़ी, कोयला, कंडा) के संपर्क में रहने वाले लोग भी इस बीमारी के गंभीर जोखिम में होते हैं। विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में चूल्हे के धुएं के कारण महिलाओं में यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है। डॉ. मौर्य ने बीमारी की शुरुआती पहचान को बेहद जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि लगातार खांसी, सांस फूलना, सीने में जकड़न और सीढ़ियां चढ़ने या पैदल चलने पर तुरंत थकान जैसे लक्षण नजर आते ही मरीज को तुरंत फेफड़ों की जांच करानी चाहिए। शुरुआती अवस्था में उपचार मिलने पर मरीज सामान्य जीवन जी सकता है और गंभीर जटिलताओं से बच सकता है। सीओपीडी की रोकथाम के लिए डॉ. मौर्य ने कुछ महत्वपूर्ण उपाय सुझाए। इनमें प्रदूषण नियंत्रण, धूम्रपान से दूरी, घरों में उचित वेंटिलेशन बढ़ाना और समय-समय पर फेफड़ों की जांच करवाना शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:54 am

इंदौर में युवक ने जहर खाया:बीमारी के चलते शादी न होने से था परेशान, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद गुस्से में जहर खा लिया। उसे मंगलवार रात परिजन इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक लंबे समय से त्वचा रोग से पीड़ित था और इसी कारण समाज में उसका विवाह नहीं हो पा रहा था। इस बात को लेकर वह डिप्रेशन में रहता था। बाणगंगा पुलिस के अनुसार मृतक रवि (32) पुत्र शेरसिंह साकले निवासी गोकुल धाम सिटी ने देर रात घर पर जहर खा लिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। युवक ने घर में किया था विवाद परिजनों ने बताया कि रवि पिछले दो-तीन दिनों से शराब पीकर घर आ रहा था और शादी न होने की वजह से माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से विवाद कर रहा था। मंगलवार रात भी घर में झगड़ा हुआ। इस दौरान उसका भाई राजेश कुछ देर के लिए घर से बाहर चला गया। वापस लौटने पर रवि की हालत बिगड़ी हुई थी। पूछने पर उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है। इसके बाद परिजन उसे तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन बचाया नहीं जा सका। राजेश के मुताबिक रवि को लंबे समय से त्वचा रोग था, जिसके कारण समाज में उसे विवाह के लिए लड़की नहीं मिल रही थी। उम्र बढ़ने के साथ वह मानसिक रूप से टूटने लगा और अक्सर डिप्रेशन में रहने लगा। रवि मकान निर्माण का काम करता था, जबकि उसके पिता सिक्योरिटी गार्ड और भाई एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के यहां काम करता है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:53 am

दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन को नोटिस:सोलर पैनल भुगतान को लेकर विवाद, 11 लाख के बिल सीधे जिला कोषालय भेजने का आरोप

दतिया मेडिकल कॉलेज में सोलर पैनलों के भुगतान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने कॉलेज के डीन डॉ. दीपक सिंह मरावी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस लगभग 11 लाख रुपए के बिल सीधे जिला कोषालय भेजने के आरोप में दिया गया है। आरोप है कि डीन ने सोलर पैनल स्थापना से जुड़े इन बिलों को सक्षम अधिकारी से स्वीकृति लिए बिना ही कोषालय में प्रस्तुत कर दिया। नियमानुसार, इन खर्चों के लिए पहले संबंधित मदों से मंजूरी लेना आवश्यक था, जिसकी पूरी तरह अनदेखी की गई। कॉलेज परिसर में कलीनटेक सोलर पैनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सोलर पैनल लगाए गए थे। इसके भुगतान के लिए डीन ने 10.97 लाख रुपए के दो अलग-अलग प्रस्ताव कोषालय में भेजे थे। इससे पहले भी इसी तरह का एक बिल भेजा गया था, जिस पर कोषालय द्वारा आपत्ति दर्ज की गई थी। कोषालय की आपत्ति के बाद चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने डीन से सात दिनों के भीतर इस मामले पर पूरा स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि डीन संतोषजनक जवाब देने में विफल रहते हैं, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जा सकती है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:49 am

पाली में धारदार हथियार से हमला, 4 घायल:रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा, एक-दूजे पर लगाया आरोप

पाली में रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया। धारदार हथियार से वार किए गए। इस घटना में दोनों पक्षों के चार जने घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी हनुवंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि घटना पाली शहर के नया गांव जगदम्बा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम को हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूजे पर हमला करने का आरोप लगाया। इस घटना में जगदम्बा कॉलोनी निवासी दो सगे भाई 35 साल का सियाराम पुत्र गुलाबराम बंजारा और 29 साल का हीरालाल पुत्र गुलाराम बंजारा घायल हो गए। दोनों के सिर पर धारदार हथियार से वार किए जाने से सिर फट गए। वही दूसरे पक्ष के 38 वर्षीय हुकमाराम पुत्र पप्पूराम और उनकी 35 साल की पत्नी चेनादेवी घायल हो गई। सभी को इलाज के लिए रात को ही पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार कर भर्ती किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली और जांच शुरू की।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:49 am

सरगुजा में 4 आरआई के ठिकानों पर EOW-ACB की रेड:RI भर्ती 2024 पेपर लीक मामले में छापेमारी; संदिग्ध लेन-देन की हो रही है जांच

EOW और ACB की टीम ने छत्तीसगढ़ के 20 स्थानों पर एक साथ दबिश दी है। इनमें सरगुजा में चार RI (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) के ठिकानों पर बुधवार सुबह EOW-ACB की टीम पहुंची है। मामला साल 2024 में RI भर्ती में पेपर लीक से जुड़ा है, जिसमें FIR दर्ज की गई थी। टीम संपत्ति के साथ संदिग्ध लेन-देन एवं पेपर लीक से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। EOW एवं ACB टीम ने 19 नवंबर की तड़के अंबिकापुर के महुआपारा निवासी RI गौरीशंकर, फुंदुरडिहारी निवासी RI नरेश मौर्य, बौरीपारा शिकारी रोड निवासी RI धरम देव लकड़ा, और कोणार्क सिटी निवासी RI अभिषेक सिंह के निवास पर छापेमारी की है। ये चारों RI अलग-अलग जिलों में पदस्थ हैं। भर्ती में पेपर लीक मामले में जांच जिन RI के ठिकानों पर दबिश दी गई है ये सभी सीनियर RI हैं। RI भर्ती 2024 परीक्षा में पेपर लीक मामले में EOW ने FIR दर्ज की थी। इस परीक्षा में अंबिकापुर से शामिल होने वाले अंबिकापुर के सभी पटवारी पास हो गए थे। बाद में परीक्षा जांच के दायरे में आ गई तो प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। जिन RI के ठिकानों में दबिश दी गई है वे सभी पटवारियों को परीक्षा दिलाने में शामिल बताए गए हैं। छापेमार कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम पेपर लीक से संबंधित दस्तावेजों और संदिग्ध ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है। चारों स्थानों पर EOW एवं ACB की टीम सुबह पुलिस बल के साथ पहुंची और जांच शुरू की। जांच में अब तक क्या मिला है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। धरम देव लकड़ा वर्तमान में अंबिकापुर भू अभिलेख में, अभिषेक सिंह सूरजपुर जिले में, नरेश मौर्य अंबिकापुर भू अभिलेख में एवं गौरीशंकर सूरजपुर में पदस्थ हैं। प्रदेशभर में छापेमारी EOW एवं ACB की टीम ने बुधवार सुबह रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गरियाबंद, महासमुंद एवं जगदलपुर में छापेमारी की है। इनमें पेपर लीक से जुड़े अधिकारी एवं चयनित RI शामिल हैं। EOW एवं ACB के अधिकारियों ने छापेमारी की विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:47 am

ग्वालियर में नाबालिग से दुष्कर्म:रिश्तेदार ने प्यार में फंसाकर किया शारीरिक शोषण, अब शादी से मुकरा; एफआईआर दर्ज

ग्वालियर में 17 वर्षीय किशोरी से दोस्ती, प्यार का इजहार, शादी का वादा और फिर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जब किशोरी के परिजनों ने युवक को शादी की बात तय करने के लिए बुलाया तो वह अपने वादे से मुकर गया। किशोरी की शिकायत पर माधौगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामला ललितपुर कॉलोनी से जुड़ा है। किशोरी 12वीं कक्षा की छात्रा है और आरोपी युवक उसका दूर का रिश्तेदार है। युवक युगांत शाक्य एक पारिवारिक कार्यक्रम में किशोरी से मिला था। यहां दोनों में दोस्ती हो गई। 23 सितंबर 2025 को युगांत ने उसे मिलने के लिए रॉक्सी पुल स्थित हैवंश होटल में मिलने बुलाया। किशोरी मिलने पहुंची तो युगांत उसे एक कमरे में ले गया और प्यार का इजहार कर शादी करने की इच्छा जताई। जब किशोरी शादी के लिए तैयार हो गई, तो युवक ने शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की। किशोरी ने विरोध किया, तो युवक ने समझाया कि अब हम शादी करने वाले हैं इसलिए इसमें कोई परेशानी नहीं है। ऐसा कहकर युवक ने शारीरिक संबंध बना लिए। अक्टूबर में युगांत का जन्मदिन था। इस मौके पर उसने छात्रा को फिर से उसी होटल में बुलाया और उसकी मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए।छात्रा ने शादी के लिए कहा तो मुकर गयाइसी बीच छात्रा के परिजन को मामले का पता चल गया। उन्होंने जब युगांत से बातचीत की और कहा कि अभी उनकी बेटी नाबालिग है। जैसे ही वह बालिग हो जाएगी तो वह दोनों की शादी करा देंगे। इस पर युगांत शाक्य का कहना था कि वह उससे शादी नहीं करना चाहता है। न ही उसकी इच्छा है, वो तो उसने प्यार का झूठा नाटक किया था।पुलिस का कहना हैमाधौगंज थाना प्रभारी दिव्या तिवारी का कहना है कि नाबालिग ने अपने ही रिश्तेदार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की शिकायत की थी, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:46 am

दतिया में अब सुबह 8.30 बजे से खुलेंगे स्कूल:कलेक्टर ने ठंड के कारण जारी किया आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने जिले के स्कूलों के संचालन समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। सर्दियों में गिरते तापमान और विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब सभी शासकीय और निजी स्कूल सुबह 8.30 बजे से संचालित होंगे। आदेश के अनुसार, दतिया जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबंधित स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 8.30 बजे से शुरू होंगी। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होगा। कलेक्टर वानखेड़े ने बताया कि दतिया में इस समय तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है। सुबह के समय बच्चों के लिए खुले वातावरण में स्कूल जाना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए यह कदम उठाया गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जो भी विद्यालय इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी सख्त कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि बताया। कलेक्टर ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही स्कूल भेजें और उन्हें ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। इस बदलाव का उद्देश्य विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें ठंड से प्रभावित होने से बचाना है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:44 am

सीकर में आज का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज:दिन में हवाओं से धूप कमजोर, अगले 48 घंटे ठंड से मामूली राहत

प्रदेश में उत्तरी बर्फीली हवाओं का असर बरकरार है। दिन में भी हल्की हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई है। सीकर में लगातार 7वें दिन न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे बना हुआ है। आज सुबह तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सुबह सीकर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। आज सुबह सीकर जिले के पहाड़ी इलाकों में हल्की धुंध और कुछ क्षेत्रों में बादलवाही भी नजर आई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी, लेकिन सर्द हवाओं का क्रम बना रहेगा। सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित है। दिन में भी धूप कमजोर होने से ठंडी हवाओं का असर बना हुआ है। सीकर में पिछले 6 दिन से लगातार न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे है। सर्दी बढ़ने के साथ ही रात में ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। सीकर के फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया था। सीकर के न्यूनतम तापमान में 4 दिन तक लगातार गिरावट के बाद अब 2 दिन से मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीती रात भी ठंडी हवाओं के कारण तेज सर्दी का दौर बना रहा। वेदर एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेखावाटी एरिया में उत्तरी बर्फीली हवाएं सक्रिय रहने के कारण तापमान फिलहाल स्थिर बना रहेगा। तेज सर्दी फिलहाल बनी रहेगी। अगले 48 घंटे शीतलहर से मामूली राहत मिलने की संभावना है। आज से न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी हुई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले डेढ़ सप्ताह से प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में दर्ज किया जा रहा है। सीकर समेत आसपास के क्षेत्र में अगले 3 दिन तक सर्दी‌ से हल्की राहत मिल सकती है, लेकिन शुक्रवार से फिर तापमान घटेगा। फिलहाल न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन रात में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। आसमान साफ रहने के कारण सर्दी का ये असर फिलहाल बना रहेगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:44 am

सतना में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष की जमानत याचिका खारिज:दीनानाथ वाड़ीवा की कोर्ट ने सुनाया फैसला; रेप और जान से मारने का मामला

सतना में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका को अदालत ने एक बार फिर खारिज कर दिया है। अपर सत्र न्यायाधीश दीनानाथ वाड़ीवा की अदालत ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने पूर्व में खारिज की गई जमानत याचिका के बाद प्रकरण की परिस्थितियों में कोई बदलाव न होने का हवाला दिया। यह मामला पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म के आरोप से संबंधित है। अभियोजन के अनुसार, 5 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 6:30 बजे पीड़िता ने कोलगवां थाना में पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में शारीरिक संबंध बनाने के लिए जान से मारने की धमकी देने और पति को अच्छी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। इस अपराध में गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी पूर्व जिलाध्यक्ष ने पहली अग्रिम जमानत याचिका प्रस्तुत की थी, जिसे अदालत ने 10 अक्टूबर 2025 को खारिज कर दिया था। इसके बाद, शनिवार को द्वितीय अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई। द्वितीय याचिका में अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग करते हुए यह तर्क दिया गया कि पूर्व जिलाध्यक्ष कथित तारीखों में जिले से बाहर थे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल थे। साथ ही, यह भी कहा गया कि पीड़िता को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई थी, जिसे मांगने पर असत्य एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:42 am

कोडरमा में सड़क हादसा; युवक की मौत:बाइक पर लौट रहा था घर, अज्ञात वाहन ने चपेट में लिया, मजदूरी कर चलाता था घर

कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना एनएच-20 पर कोलटेक्स के समीप बीती रात हुए सड़क हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छोटकीबागी निवासी विक्की भुइयां, पिता राजेश भुइयां के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक, विक्की दूधीमाटी चौक से अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर परिजनों के अनुसार, विक्की रात में मोटरसाइकिल से घर की ओर लौट रहा था। जब वह डॉ. उर्मिला चौधरी क्लीनिक के पास स्थित कोलटेक्स के समीप पहुंचा, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना कोडरमा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विकास पासवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बुरी तरह घायल विक्की को तुरंत सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां विक्की का शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दिहाड़ी मजदूरी कर चलाता था घर मृतक के परिजनों ने बताया कि विक्की दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था। वह घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, ऐसे में उसकी मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। परिजनों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन की पहचान कर दोषी को गिरफ्तार करने तथा परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की प्रक्रिया जारी है। थाना प्रभारी का कहना है कि वाहन और उसके चालक की पहचान जल्द कर ली जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:42 am

कुरुक्षेत्र में मुक्के मारने से सूजे हत्यारे के हाथ:घूंसे मार-मार किया था मर्डर, नाक की हड्‌डी तोड़ी, अमन को नहीं जानता था आरोपी

कुरुक्षेत्र के मुनियारपुर के अमन (26) की हत्या करने वाले आरोपी के मुक्के मारने की वजह से हाथ सूज गए थे। अमन की हत्या की मुक्के मार-मारकर और सिर दीवार में पटककर की गई। अगली सुबह गादली गांव के मंदिर के पास उसका शव बरामद हुआ। इस गुत्थी को सुलझाते हुए CIA-1 ने डूडी गांव के रहने वाले कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुलदीप को कोर्ट से 2 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 6 दिन बाद भी आरोपी कुलदीप के हाथ सूजे हुए थे। वहीं CIA की टीम इस मामले में अमन के साथी रोहित निवासी गादली के रोल की जांच कर रही है, क्योंकि अमन के परिवार ने रोहित और अन्य साथियों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। अमन को नहीं जानता था आरोपी पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने कबूल किया कि उसकी अमन के साथ कोई जान-पहचान थी। 12 नवंबर को ही उसकी अमन के साथ शराब के ठेके पर कहासुनी हो गई थी। तब आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया था। कुछ बाद में उसने अमन को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया। मंदिर के पास पड़ा मिला शव परिजनों के मुताबिक, 13 नवंबर की सुबह अमन का शव गादली गांव के मंदिर के पास से बरामद हुआ। रात को अमन ने अपने बड़े भाई सुखविंद्र को आधे घंटे तक लौटने की बात कही थी, लेकिन सुबह करीब 4 बजे अमन के फोन से उसके खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली। साथी रोहित पर लगा आरोप अमन के भाई सुखविंद्र ने बताया कि वह मौके पर पहुंचा तो अमन के मुंह से खून निकला हुआ था। रोहित की उसके भाई के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसमें रोहित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके भाई की पीट-पीट कर मार डाला। मुक्के मारने से टूटी नाक की हड्‌डी पोस्टमॉर्टम के दौरान अमन के सिर में 2 चोटें मिली, जो डंडे से किए गए हमले की लग रही थी। उसके मुंह के अंदर भी चोटें लगी हुई थी। मुक्के मारने की वजह से उसकी नाक की हड्‌डी टूटी चुकी थी। अब 6 बाद पुलिस ने आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। पंचकुला में घूमता रहा आरोपी उधर, CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी पंचकुला फरार हो गया था। आरोपी कुछ दिन पंचकुला में छिपा रहा है। उधर, रोहित और उसके अन्य साथियों के रोल की जांच की जा रही है। अमन उनके साथ था या नहीं। घर में इकलौता कमाने वाला था अमन अमन अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। हालांकि अमन का एक बड़ा भाई भी है। उसके बड़े भाई सुखविंद्र का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में उसकी एक आंख और टांग चली गई थी। तभी से अमन पर उसके परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:41 am

उदयपुर, चित्तौड़ में पारा 10°C से नीचे, ठिठुरन शुरू:बफीर्ली हवाओं से सर्दी तेज हो गई, सुबह-शाम शीतलहर का असर ज्यादा

सर्दी का असर बढ़ गया है। सुबह और शाम के समय शीतलहर का असर सबसे ज्यादा दिख रहा है। ठंडी हवाओं की वजह से शाम बाद लोगों ने घरों से अपनी आवाजाही कम कर दी है। उत्तर भारत से चल रही बफीर्ली हवाओं से सर्दी का प्रभाव बढ़ा है। मेवाड़-वागड़ के जिलों में उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद ​शहर सबसे ठंडे रहे। यहां न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है। तेज सर्दी के बीच अच्छी तीखी धूप निकलने से सुबह और शाम चार बजे तक थोड़ी राहत मिल रही है। इससे पहले सुबह के समय और शाम चार बजे ठंडी हवाओं का असर होने के साथ ही सर्दी का असर भी बढ़ जाता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह इसी तरह की सर्दी जारी रहने की संभावना है। हालांकि कोल्ड-वेव का असर थोड़ा कम होगा। मेवाड़-वागड़ के प्रमुख शहरों का तापमान

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:39 am

नोएडा में फर्जी रॉ अधिकारी अरेस्ट:लैपटॉप में दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े वीडियो मिले, खुद को कभी मेजर तो कभी रॉ अधिकारी बताकर रहता

नोएडा एसटीएफ ने बुधवार को एक फर्जी रॉ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के लैपटॉप में दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े वीडियो मिले हैं। वह कभी खुद को मेजर अमित और कभी खुद को रॉ का बड़ा अधिकारी बताकर अलग-अलग सोसाइटी में रहता था। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की वजह से संदिग्धों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान इस संदिग्ध की भी सूचना मिली। एक टीम बनाकर पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी ग्रेटर नोएडा में छापा मार कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने एक फर्जी कंपनी भी बनाई थी, जिसमें गलत तरीके से निवेश करवाया जा रहा था। कंपनी से संबंधित दस्तावेज भी एसटीएफ ने बरामद किए हैं। इसके पास से भारी मात्रा में फर्जी आईडी, चेक बुक, फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन पत्र, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड मिला। हालांकि दिल्ली ब्लास्ट क्या लिंक है। इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं। मामले में जांच की जा रही है। पर्स में मिला नकली आईकार्ड जब टीम सोसाइटी के उस फ्लैट में पहुंची जहां पर कथित रॉ अधिकारी रहता था तो दरवाजा एक महिला ने खोला। इसी बीच एक व्यक्ति वहां पर आ गया। उसने अपना नाम सुमित कुमार पुत्र स्वर्गीय बृजनंदन शाह बताया। उसके हाथ में पकड़े हुए पर्स की तलाशी ली गई तो उसमें एक आई कार्ड केबिनेट सेक्रेट्रिएट गवर्नमेंट आफ इंडिया का मिला। जिस पर सुमित कुमार आईसी 7623 बी, रैंक जॉइंट सेक्रेटरी, डेजिग्नेशन डायरेक्टर (ऑपरेशन), जेआईसी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल, पुश्त पर सर्विस रिसर्च एंड एनेलसिस सर्विस, ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव, जन्मतिथि 25 मार्च 1988, पिता का नाम बृजनंदन शाह लिखा था। दिल्ली ब्लास्ट से संबंधित वीडियो मिला आरोपी के घर तलाशी ली गई। उसके लैपटॉप में दिल्ली ब्लास्ट से संबंधित वीडियो मिलीं। दिल्ली ब्लास्ट से क्या संबंध है। वीडियो में क्या है। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आगे की जांच जारी है। शक पर रॉ ने किया कन्फर्म शक होने पर एसटीएफ ने रॉ के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। जब वे लोग मौके पर आए तो उन्होंने जांच की। पता चला कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति उनके विभाग में कार्यरत नहीं है। आई कार्ड उसके पास से बरामद हुआ है वह फर्जी है। उन्होंने बताया कि जिस फ्लैट में उक्त व्यक्ति रह रहा था उसके मकान मालकिन मंजू गुप्ता से जब संपर्क किया गया तो, उन्होंने कहा कि उनके यहां किराएदार मेजर अमित कुमार हैं। दिल्ली पुलिस के लैटर पैड पर वेरिफिकेशन उन्होंने अपना पुलिस वेरिफिकेशन दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर के लेटर हैड पर मेजर अमित कुमार के नाम से करवाकर उपलब्ध करवाया है। मंजू गुप्ता ने एसटीएफ को दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए वेरिफिकेशन की कॉपी वॉट्सऐप के माध्यम से भेजी। ये हुआ बरामद इसके पास से काफी फर्जी अभिलेख बरामद हुए हैं जिनमें मुख्य रूप से दो फर्जी आईडी, 20 चेक बुक, दिल्ली पुलिस की ।फर्जी वेरिफिकेशन लेटर,8 क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, एक डायरी, 17 एग्रीमेंट, 5 पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, तीन वोटर आईडी कार्ड, दो फार्म वोटर आईडी कार्ड, दो कंपनी संबंधित रजिस्ट्रेशन कागजात, आईटीआर के कागजात, बैंक स्टेटमेंट, 3 लैपटॉप, दो टैबलेट आदि बरामद हुआ है। ---------------------------- ये खबर भी पढ़ें.... शादी से 20 दिन पहले किया गर्लफ्रेंड छात्रा का मर्डर:इंस्टाग्राम पर 13 बार यूजरनेम बदला, मोबाइल फॉर्मेट किया; प्रयागराज के शातिर फौजी की कहानी प्रयागराज में फौजी ने 17 साल की छात्रा की हत्या अपनी शादी से 20 दिन पहले कर दी। 10 नवंबर को शहर से 15Km दूर बाग में छात्रा को मारकर लाश को जमीन में गाड़ दिया। 5 दिन बाद कुत्तों ने जमीन खोद डाली। छात्रा के हाथ और सिर के बाल दिखने लगे। यही वो यू-टर्न था, जिससे पुलिस छात्रा की लाश तक पहुंच सकी। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:39 am

खिलौना व्यापारी ने की थी सिवनी हवाला कांड की शुरुआत:उसी से सूचना आरक्षक तक पहुंची; डीएसपी की साली के कारण जीजा भी गिरफ्तार हुआ

सिवनी हवाला कांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। एसआईटी की जांच में पता चला है कि पूरे घटनाक्रम की शुरुआत हवाला से जुड़े खिलौना व्यापारी पंजू गिरी गोस्वामी ने की थी। उसने ही सबसे पहले क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रमोद सोनी को हवाला रकम के मूवमेंट की सूचना दी, जिसके बाद यह जानकारी एक–एक कर बाकी पुलिस अधिकारियों और आरोपियों तक पहुंची। जांच में सामने आया है कि सूचना की यह कड़ी खिलौना व्यापारी से शुरू होकर आरक्षक प्रमोद सोनी तक पहुंची, फिर वहां से बालाघाट में पदस्थ हॉकफोर्स प्रभारी डीएसपी पंकज मिश्रा तक और आखिर में डीएसपी पूजा पांडे व उनके नेटवर्क तक। इधर, डीएसपी पूजा पांडे ने अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। माना जा रहा है कि जस्टिस देवनारायण मिश्रा की अदालत में इसी सप्ताह पूजा पांडे की याचिका पर सुनवाई हो सकती है। डीएसपी-साली के चक्कर में जीजा भी गिरफ्तार इस बहुचर्चित मामले में एसआईटी ने मंगलवार को डीएसपी पूजा पांडे के जीजा वीरेंद्र दीक्षित को भी गिरफ्तार किया। वह जबलपुर में मेडिकल स्टोर संचालक हैं और बताया जा रहा है कि पूजा पांडे की गतिविधियों की जानकारी उन्हें रहती थी। जांच में सामने आया कि साली के कहने पर जीजा भी प्लान में शामिल हुआ, और लूट की रकम को ठिकाने लगाने में उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसी आधार पर एसआईटी ने उसे हिरासत में लिया। चार नई गिरफ्तारियां, अब तक 15 आरोपी पकड़े गए एसआईटी ने मंगलवार को कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया आईजी प्रमोद वर्मा के अनुसार अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और जैसे–जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए तार खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला हवाला से अधिक करोड़ों की लूट है। कैसे हुआ था बहुचर्चित लूटकांड 8 और 9 अक्टूबर की दरमियानी रात जब महाराष्ट्र के व्यापारी सोहनलाल परमार के दो ड्राइवर सतना से 2.96 करोड़ रुपए लेकर जालना जा रहे थे, तब बंडोल थाना पुलिस ने उनकी कार (एमएच 13 ईके 3430) को रोका। पुलिसकर्मी उन्हें जंगल में ले गए, पूछताछ की, रकम जब्त की और लगभग सवा करोड़ रुपए वापस देकर ड्राइवरों को छोड़ दिया। महाराष्ट्र पहुंचकर ड्राइवरों ने पूरी बात मालिक सोहनलाल को बताई। वे अगले दिन सिवनी पहुंचे तो पुलिस ने बिना एफआईआर उन्हें थाने में बैठाया, मारपीट की और धमकाकर छोड़ दिया। बाद में पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की। शुरुआत में एसडीओपी पूजा पांडे ने लूट से इनकार किया। मामला बढ़ा तो डीआईजी ने जांच के आदेश दिए और गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। इसके बाद आईजी ने 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया और डीजीपी ने पूजा पांडे को सस्पेंड कर विस्तृत जांच के निर्देश दिए। अब तक की बरामदगी और कार्रवाई एसआईटी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 1 करोड़ 45 लाख रुपए पुलिसकर्मियों से, 1 करोड़ 20 लाख रुपए हवाला कारोबारियों से बरामद किए जा चुके हैं। करीब 25 लाख रुपए अभी भी गायब हैं, जिसे बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। आईजी प्रमोद वर्मा ने स्पष्ट कहा कि जांच में जिनके भी खिलाफ सबूत मिलेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी चाहे वह पुलिस अधिकारी हों या कोई व्यापारी। विभाग की छवि खराब करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। कौन–कौन हैं आरोपी एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(2) (डकैती), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 140(3) (अपहरण), 61(2) (आपराधिक षड्यंत्र)के तहत दर्ज की गई है। 11 पुलिसकर्मियों में शामिल है, एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, प्रधान आरक्षक माखन, राजेश जंघेला, आरक्षक रविंद्र उईके, चालक रितेश, गनमैन केदार, गनमैन सदाफल, कॉन्स्टेबल योगेंद्र, नीरज और जगदीश। सभी आरोपियों को सिवनी जेल से नरसिंहपुर जेल शिफ्ट किया गया है। ये खबर भी पढ़ें... सिवनी हवाला कांड- बालाघाट DSP समेत 4 गिरफ्तार सिवनी में 8-9 अक्टूबर की दरमियानी रात हुए 3 करोड़ रुपए के हवाला लूट मामले में जबलपुर क्राइम ब्रांच ने बालाघाट के डीएसपी पंकज मिश्रा, साइबर सेल के कॉन्स्टेबल प्रमोद सोनी और पंजू गिरी गोस्वामी और पूजा पांडे के जीजा वीरेंद्र दीक्षित को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:39 am

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर बीएलओ सस्पेंड:अनूपपुर कलेक्टर ने की कार्रवाई; बोले- निलंबन अवधि में वेतन दिया जाएगा

अनूपपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 31 जमुड़ी की बीएलओ राजकुमारी सिंह को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की गई है। राजकुमारी सिंह, जो संकुल केंद्र शा. उ.मा.वि. सकरा के प्राथमिक शाला छीरापटपर में संविदा शिक्षक वर्ग-3 के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें एसआईआर कार्य के तहत गणना पत्रक के वितरण और डिजिटाइजेशन का दायित्व दिया गया था। आरोप है कि उन्होंने इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फेंक दिया और कोई कार्य नहीं किया। निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही करने पर कार्रवाई उनके इस कृत्य को सौंपे गए दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता और निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही माना गया है। उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 और मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 (वर्गीकरण एवं अपील) के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:37 am

दतिया में आज 4 घंटे बिजली कटौती रहेगी:बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सप्लाइ बंद

दतिया में बिजली वितरण कंपनी बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती करेगी। यह कटौती फीडरों पर मेंटेनेंस कार्य के कारण की जा रही है। कंपनी के अनुसार, बिजली की सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। आवश्यकतानुसार इस समय को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। प्रभावित फीडरों में सरसई और उनाव सब स्टेशन के सभी फीडर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सिंधवारी, बीकर 2, कामद, बड़ौनी, गोराघाट, कोटरा, बरगांय, सोनागिर, बसई और उदगवां आबादी फीडरों में भी बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:35 am

आजम के लिए कंबल लेकर पहुंचे घरवालों को लौटाया:जेल प्रशासन ने खाना भी नहीं ले जाने दिया; जेलर से बाप-बेटे की बहस

आजम खान की जेल में पहली दो रातें बेचैनी भरी रहीं। आजम पूरी रात करवटें बदलते रहे। घर का कंबल भी नसीब नहीं हुआ। घरवाले घर से खाना बनाकर लाए थे, लेकिन जेल प्रशासन ने इसे अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी। कुछ ऐसा ही हाल अब्दुल्ला आजम का भी रहा। दोनों को रामपुर जिला कारागार के बैरक नंबर-1 में रखा गया है। उम्र और सेहत को देखते हुए बेटे को पिता के साथ रखा गया है। इस बीच घर के कंबल और अन्य सुविधाओं को लेकर पिता-पुत्र की जेल प्रशासन और कर्मचारियों से नोंक-झोंक हुई। लंबी बहस के बीच दोनों बेहतर जेल में भेजने की मांग करने लगे। लेकिन, जेलर ने एक न सुनी। घरवाले घर से खाना और कंबल-चादर लेकर पहुंचे तो जेल प्रशासन ने साफ इनकार कर दिया। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया- जेल मैनुअल के अनुसार ही काम किया गया। सुरक्षा कारणों की वजह से बाहरी चीजों को अंदर नहीं ले जाने दे सकते। कोर्ट का अगला आदेश मिलने तक जेल में ही उपलब्ध संसाधनों का ही इस्तेमाल करना होगा। दरअसल, पैन कार्ड मामले में सोमवार को सपा के कद्दावर नेता आजम और उनके बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला को सात-सात साल की सजा हुई थी। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने फैसले के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया था। तस्वीरें देखिए... फर्जी दस्तावेजों से पैन कार्ड बनवाने के मामले को लेकर आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सोमवार दोपहर 3 किया गया था। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को शाम 4:10 बजे रामपुर जेल में भेज दिया गया था। जेल जाते से समय आजम खान के हाथ में चश्मे का केस और दो पैकेट बिस्किट दिखे। बड़ा बेटा अदीब जेल गेट तक साथ आया और भावुक होकर अब्दुल्ला को गले लगाया। आजम ने कहा- कोर्ट का फैसला है, क्या कह सकते हैं। सब बढ़िया है। जेल में दाखिल होने के बाद आजम के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देने के बाद परिजनों की अपील पर पिता-पुत्र को एक साथ जेल की बैरक नंबर-1 में रखा गया। सोमवार रात करीब 9 बजे आजम के परिजन घर के कंबल-चादर और खाना लेकर जेल पहुंचे। पर नियमों के चलते जेल अधीक्षक ने घर के कंबल और चादर देने से इनकार कर दिया। सुरक्षा कारणों के चलते घर का खाना भी नहीं देने दिया गया। घर वालों ने कई बार मिन्नतें कीं, पर जेल कर्मी नहीं मानें। इसके बाद पिता-पुत्र ने जमकर हंगामा किया। करवटें बदलते रहे, आधी रात तक बातेंजेल सूत्रों के मुताबिक, जेल के कंबल और पतली चादर के चलते आज़म खान को रातभर असुविधा रही। पिता-पुत्र आधी रात तक आपस में बातें करते रहे। फैसले पर चर्चा, परिजनों की चिंता और राजनीतिक भविष्य को लेकर लंबी बातचीत चली। करीब आधी रात के बाद उन्हें नींद आई, लेकिन सुबह 6 बजे जेल नियमों के अनुसार उन्हें जगा दिया गया। घर का खाना मना, जेल की रोटियां तोड़नी पड़ीं सोमवार रात घर का खाना मना होने के बाद आजम और अब्दुल्ला को जेल में बनी मसूर की दाल, आलू–पालक की सब्जी और रोटियां दी गईं। दोनों ने यही साधारण खाना खाया। सुबह दोनों को अन्य कैदियों की तरह चाय और हल्का नाश्ता दिया गया। इसके बाद जेल अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप किया गया। अधिकारियों के अनुसार दोनों की हालत सामान्य है। ए ग्रेड जेल में शिफ्ट करने की मांग पर हंगामा सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर परिजन फिर से कंबल-चार और खाना लेकर पहुंचे, पर फिर से जेल प्रशासन ने अतिरिक्त सुविधाएं देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद आजम खान ने कहा- नियम के अनुसार, हमें तो ए ग्रेड जेल में रखना है, तो बी ग्रेड में क्यों रखा गया है? पर जेल प्रशासन ने इनकार कर दिया। जेल अधीक्षक बोले- नियम सबके लिए एक समान, उम्र का लिहाज किया गयाजेल अधीक्षक राजेश यादव ने कहा- जेल मैनुअल का पालन किया गया है। बाहरी सामानों और अतिरिक्त सुविधाओं की अनुमति नहीं है। नियम सबके लिए एक समान हैं। चाहे कोई भी हो। हालांकि उम्र को देखते हुए आजम खान को अतिरिक्त फोम का गद्दा दिया गया है।जेल अधीक्षक ने कहा- आगे जैसा कोर्ट का आदेश होगा, वैसे ही कार्रवाई होगी। रामपुर जेल बी ग्रेड में आती है, जो सुविधाएं उपलब्ध हैं, वही मिलेंगी। अब जानें क्या है फर्जी पैन कार्ड का मामला... 2017 में अखिलेश सरकार में नगर विकास मंत्री रहे आज़म खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया था। फिर उसके आधार पर बेटे अब्दुल्ला के लिए फर्जी पैन कार्ड बनवाया और उन्हें चुनाव लड़वाया। रामपुर कोर्ट का यह फैसला आज़म खान के खिलाफ दर्ज 104 मुकदमों में से एक है। अब तक 11 मामलों में फैसला आ चुका है। जिनमें से 6 मामलों में सजा हो चुकी है। इनमें से 5 मामलों में आजम को बरी किया जा चुका है। 55 दिन की जमानत पर बाहर रहने के बाद आज़म खान अब दोबारा जेल की सलाखों के पीछे हैं। जानें क्या है ए और बी कैटेगरी जेल... B कैटेगरी की जेल उन बंदी, कैदियों के लिए होती हैं जिन्हें ज्यादा सुरक्षा की जरूरत नहीं होती है, लेकिन फिर भी वे समाज के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। इन जेलों में बंदी, कैदियों की सुरक्षा और पुनर्वास पर ध्यान दिया जाता है और इनमें श्रेणी A की जेलों की तुलना में अधिक आवाजाही की स्वतंत्रता होती है। इन्हें मध्यम सुरक्षा की जेल माना जाता है। इन्हें उन बंदियों और कैदियों के लिए बनाया जाता है, जो गंभीर अपराध के दोषी हैं, लेकिन जिन्हें उच्च सुरक्षा वाली जेलों की जरूरत नहीं है। B कैटेगरी की जेलों में श्रेणी A की जेलों की तुलना में अधिक स्वतंत्रता और कम प्रतिबंध होते हैं, हालांकि फिर भी कड़े सुरक्षा उपाय लागू होते हैं। इनका उद्देश्य कैदियों को समाज में फिर से एकीकृत होने के लिए तैयार करना है।सजा की अवधि के आधार पर भी कैदियों को एक कैटेगरी से दूसरी कैटेगरी में स्थानांतरित किया जा सकता है। ------------------------------------- ये खबर भी पढ़िए... अन्नू-साहिल ने सात फेरे लिए, राइफल से फायरिंग की:मेरठ में पति हाथ पकड़कर स्टेज पर ले गए, नोटों की गड्डियां उड़ाईं; VIDEO मेरठ की इंटरनेशनल जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी और किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज जीवनसाथी बन गए। लाल रंग का लहंगा पहने अन्नू अपनी सहेलियों के साथ स्टेज तक पहुंचीं। यहां साहिल ने आगे बढ़कर उनका हाथ पकड़ा और उन्हें स्टेज पर ले गए। फिर घुटनों के बल बैठकर अन्नू को फूलों का गुलदस्ता दिया। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:33 am

लापरवाही पर दो बीएलओ, एक पटवारी निलंबित:एईआरओ और आठ बीएलओ, सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस, जिला निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मतदाताओं के सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने और आदेशों की अवहेलना करने पर दो बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और एक पटवारी को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एसआईआर कार्यक्रम के तहत की गई है। निलंबित किए गए बीएलओ में कैंट विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 150 के सहायक ग्रेड-3 संदीप नंदा और उत्तर विधानसभा मतदान केंद्र क्रमांक 133 की वनरक्षक मोनू भारती शामिल हैं। संदीप नंदा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में कार्यरत हैं। सत्यापन में बीएलओ का सहयोग नहीं किया शाहपुरा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 35 रमखिरिया ठूठा के पटवारी आशुतोष चतुर्वेदी को मतदाताओं के सत्यापन में बीएलओ का सहयोग न करने के कारण निलंबित किया गया है। बताया गया है कि इन सभी को पूर्व में लापरवाही के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए। निलंबन अवधि के दौरान संदीप नंदा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय कैंट और मोनू भारती को निर्वाचन कार्यालय उत्तर से संबद्ध किया गया है। पटवारी आशुतोष चतुर्वेदी का मुख्यालय निलंबन काल के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय में नियत किया गया है। नौ कर्मचारियों को नोटिस विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन कार्य में प्रगति न होने के कारण एक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) और आठ बीएलओ सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। यह निर्देश भी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने दिए थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति परस्ते द्वारा जारी इन नोटिसों का जवाब 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। इनको मिला नोटिस कारण बताओ नोटिस प्राप्त करने वालों में जबलपुर कैंट विधानसभा की सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जानकी उइके, जबलपुर कैंट के बीएलओ सुपरवाइजर पुलकित त्रिवेदी, कैलाश उर्वेती, दीपक झारिया, अंकित विश्वकर्मा, जय विश्वकर्मा और राजकुमार मेहरा शामिल हैं। जबलपुर पश्चिम विधानसभा के सुरेंद्र बर्मन और आशुतोष गौतम को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:32 am

मऊगंज के हनुमना में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर:कुल 5787 रोगियों की हुई जांच; गंभीर मरीजों को भोपाल भेजा

हनुमना में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुल 5787 रोगियों की जांच की गई। यह शिविर 17 और 18 नवंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें दूसरे दिन 3273 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का शुभारंभ 17 नवंबर को उप मुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया था। पहले दिन 2514 रोगियों की जांच की गई थी, और यह शिविर 18 नवंबर की शाम तक चला। मेडिसिन विभाग में 830 रोगियों की जांच की गई दूसरे दिन मेडिसिन विभाग में 830, आर्थोपेडिक में 406, स्त्री रोग और प्रसूति (OBG) में 432 और सर्जरी में 378 रोगियों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त, 348 नेत्र जांच, नाक-कान-गला रोग के 227, त्वचा रोग के 123, मानसिक रोग के 98, क्षय रोग के 169, दंत रोग के 135 और शिशु रोग के 127 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में एक्स-रे, ईसीजी और यूएसजी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध थीं, जिनमें क्रमशः 335, 765 और 278 रोगियों की जांच की गई। देखिए शिविर की तस्वीरें... इस शिविर में हजारों लोगों को मिली सुविधा उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल की पहल पर आयोजित यह शिविर हनुमना क्षेत्र के निवासियों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ। इसमें हजारों लोगों को उपचार की सुविधा मिली। गंभीर रोगियों को चिह्नित कर उनके इलाज के लिए जेके हॉस्पिटल भोपाल भेजा जा रहा है, जबकि अन्य रोगियों को परीक्षण के बाद दवाएं वितरित की गईं। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, एलएन मेडिकल कॉलेज और जेके हॉस्पिटल भोपाल के सहयोग से किया गया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:31 am

भिवानी जेल में 2 बंदियों में झगड़ा:दादरी के बंदी पर पत्थर से वार; घायल हुआ, दोनों में पहले भी हो चुका विवाद

भिवानी जिला जेल में मंगलवार को दो बंदियों के बीच आपसी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। इस दौरान एक बंदी ने दूसरे पर पत्थर से हमला कर दिया और थप्पड़-मुक्के मारे। जेल कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। घायल बंदी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीसी के दौरान हुआ हमलाचरखी दादरी जिले के गांव छप्पार निवासी प्रदीप उर्फ केटटी ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 2018 के एक केस में भिवानी जेल में बंद है। मंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे उसके केस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) थी, जिसके लिए वह वीसी रूम में गया था। इसी दौरान भिवानी के लोहारू निवासी, वर्तमान में झज्जर जिले के गांव सुंदरहेटी का रहने वाला राकेश वहां पहुंचा और अचानक उस पर पत्थर से हमला कर दिया। सिर और कंधे पर लगी चोटें, अस्पताल में भर्तीप्रदीप ने बताया कि राकेश ने उसके सिर और कंधे पर पत्थर से वार किया और थप्पड़-मुक्के भी मारे। वीसी रूम में मौजूद जेल कर्मचारियों ने दोनों को अलग किया और घायल को तुरंत नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया है। प्रदीप ने आरोप लगाया कि राकेश ने उसे दोबारा जान से मारने की धमकी भी दी है। पहले भी हो चुका है झगड़ासदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई राजीव ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए। बयानों के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों बंदियों के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है और पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर किया जाएगा गिरफ्तारएएसआई राजीव ने बताया कि आरोपी राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:31 am

लुधियाना में नगर कीर्तन में फायरिंग करने पर नया मोड़:पत्नी, बेटे, साले सहित अज्ञात पर FIR, आरोपी को पनाह देने और भगाने पर FIR

पंजाब के लुधियाना में नगर कीर्तन में गोली लगने से घायल बच्चा पार्थ 18 दिन से प्राइवेट अस्पताल के ICU में दाखिल है। उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। गोली चलाने वाला आरोपी सुखपाल सिंह फरार है। इस केस में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने आरोपी सुखपाल की पत्नी सुखविंदर कौर बेटे प्रभजीत सिंह, साले प्रगट सिंह सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप को पनाह देने और फरारी के लिए शह देने पर हुई FIR इन आरोपियों पर थाना डाबा की पुलिस ने BNS की धारा 249, 253 के तहत मामला दर्ज किया है। इन आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने सुखपाल सिंह की फरारी में मदद की है। उसे पनाह दी है और शह दी है कि वह घटना स्थल से फरार हो जाए। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है। इलाज के लिए परिवार के पास खत्म हो चुके पैसे परिवार के पास जितना पैसा था वो इलाज में खर्च कर चुका है। अब अस्पताल का बिल देने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। अब तक अस्पताल में 8 लाख रुपए का बिल बन चुका है। जिसमें से 2 लाख रुपए परिवार जमा कराए हैं। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है तो रोजाना बिल बढ़ता जा रहा है। शहर की प्रमुख संस्थाएं बच्चे की मदद के लिए आगे आई है। शहरवासियों से अपील की है कि बच्चे की मदद के लिए पैसे दें, ताकि उसकी जान को बचाया जा सके। बच्चे के परिजनों की 3 अहम बातें... गोली लगने से जांघ की हड्डी ब्रेक: बच्चे पार्थ की मां हरप्रीत कौर ने कहा कि मेरे बेटे का हालत काफी नाजुक है। डॉक्टर ने कहा कि है गोली टांग से आर-पार हो गई थी, जिस कारण उसकी जांघ की हड्डी ब्रेक हो चुकी है। पार्थ अब आईसीयू में दाखिल है। नगर कीर्तन में माथा टेकने जा रहे थे: पार्थ की नानी हरप्रीत कौर ने कहा कि मैं अपने नाते के साथ नगर कीर्तन में माथा टेकने जा रही थी। लेकिन माथा भी टेका नहीं गया। अचानक से पार्थ की जांघ पर गोली लग गई। पार्थ उसी समय जमीन पर गिर गया। कोई मदद के लिए आगे नहीं आया: नानी ने कहा कि मैंने कई लोगों से मदद के लिए कहा। लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। जिसने गोली चलाई थी वह भी पार्थ को खून से लथपथ देखकर पीछे चला गया। 16 दिन इस घटना को हो गए है। करीब 8 लाख का बिल बन चुका है। सिलसिलेवार पढ़िए पूरी घटना... 18 दिन पहले रविवार रात हुआ हादसा: लुधियाना में 18 दिन पहले रविवार रात गोबिंदसर मोहल्ले में नगर कीर्तन के दौरान बच्चे को गोली लगी थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चौथी कक्षा का छात्र पार्थ अपनी नानी हरप्रीत कौर के साथ खड़ा दिखाई देता है। आसपास कई महिलाएं भी मौजूद थीं। अचानक फायरिंग होती है और गोली पार्थ की जांघ में लग जाती है, जिससे वह नीचे गिर जाता है। पैर से खून बहने पर पता चला: उसकी नानी भी गिरती हैं और फिर तुरंत उठकर बच्चे को संभालने की कोशिश करती हैं। मौके पर मौजूद लोग पहले समझ नहीं पाए कि बच्चे को गोली लगी है। लेकिन कुछ देर बाद जब उसके पैर से खून बहने लगा तो सबको समझ आया। आरोपी बोला था- गलती से बच्चे को लग गई: गोली चलाने वाला व्यक्ति कुछ देर तक वहीं मौजूद रहा। उसने स्वीकार किया कि गोली उसी की बंदूक से चली थी। आरोपी ने कहा कि वह खुशी में फायरिंग कर रहा था और गलती से बच्चे को लग गई। उसका मकसद बच्चे को निशाना बनाना नहीं था।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:30 am

सामान्य डिलीवरी के 30 मिनट बाद ही नवजात की मौत:परिवार का हॉस्पिटल में हंगामा, डॉक्टर बोले- लंग्स कमजोर होने के कारण बचाया नहीं जा सका

अलवर में डिलीवरी के करीब आधे घंटे बाद नवजात की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्चे की मृत्यु हुई है। परिजनों ने कहा-सामान्य डिलीवरी के बाद मात्र 30 मिनट में बच्चा कैसे मर सकता है, जबकि जन्म के बाद वह आंखें खोल रहा था और हाथ-पैर भी हिला रहा था। परिजनों ने इसे डॉक्टरों की स्पष्ट लापरवाही बताया। मामला राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय में जनाना व शिशु अस्पताल का है। सामान्य डिलीवरी के बाद नवजात की मौत ऑछठी मिल झारखेड़ा निवासी रणजीत सिंह ने बताया- उनकी पत्नी आरती वर्मा को मंगलवार शाम 7:30 बजे सामान्य डिलीवरी से पुत्र हुआ था। स्टाफ ने बताया कि नवजात को परेशानी है और उसे एफबीएनसी वार्ड में ले जाया गया, जहां कुछ ही देर बाद कहा गया कि बच्चे की हालत बेहद गंभीर है और जयपुर रेफर किया जाएगा। परिजन 108 एम्बुलेंस बुलाकर रेफर प्रक्रिया शुरू करने गए, तभी स्टाफ ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। इससे आक्रोशित परिजनों ने सवाल उठाया कि सामान्य डिलीवरी के बाद मात्र 20 मिनट में बच्चा कैसे मर सकता है, जबकि जन्म के बाद वह आंखें खोल रहा था और हाथ-पैर भी हिला रहा था। परिजनों ने इसे डॉक्टरों की स्पष्ट लापरवाही बताया। डॉक्टरों का स्पष्टीकरण, मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमॉर्टमदूसरी ओर इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर राशि कौशिक ने बताया कि नवजात को डॉक्टर लवलेश गोपालिया ने जांचकर एफबीएनसी में भर्ती किया था, बच्चे के पेट में पानी भरा हुआ था, लंग्स कमजोर थे और वह सही से सांस नहीं ले पा रहा था। हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर किया जा रहा था, लेकिन एम्बुलेंस आने में 40–45 मिनट लग गए और लगातार प्रयासों के बावजूद बच्चा बच नहीं पाया। परिजनों की मांग पर नवजात का पोस्ट मार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने हेतु शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:29 am

जेल गार्ड ने AK-47 से पत्नी सास की हत्या की:सरकारी क्वार्टर में छिपा; पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो खुद को भी गोली से उड़ाया

गुरदासपुर में एक सरकारी गार्ड ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी एक सरकारी क्वार्टर में जाकर छिप गया। जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को धमकाते हुए कहा कि वह खुद को गोली मार लेगा। पुलिस ने उसे करीब एक घंटे तक समझाने की कोशिश की, लेकिन गार्ड ने सरेंडर करने के बजाय खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। एसएसपी आदित्य ने कहा हमारी मल्टीपल टीमें मौके पर पहुंचीं। टीमों ने सारे इलाके की घेराबंदी कर दी। मामले की हम पूरी जांच कर रहे हैं। घटना से जुड़े PHOTOS... सिलसिलेवार पढ़िए, पूरा मामला... घटना को लेकर पुलिस ने क्या- क्या कहा...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:27 am

गायक कैलाश खेर 20 नवंबर को मंदसौर आएंगे::कलेक्टर-एसपी ने पशुपतिनाथ मेले की तैयारियों का जायजा लिया

मंदसौर में 20 नवंबर यानी गुरुवार को बाबा पशुपतिनाथ मेले में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं और कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। मंगलवार शाम कलेक्टर अदिति गर्ग और एसपी विनोद कुमार मीना ने प्रशासनिक दल के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों-कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पार्किंग, पेयजल और सुरक्षा प्रबंधन को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच के पीछे ग्रीन रूम तैयार करने और सेक्टरवार ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने पशुपतिनाथ मंदिर परिसर और कार्यक्रम स्थल के आसपास मवेशियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के प्रभावी इंतजाम करने को कहा। निरीक्षण में कई अधिकारी शामिल निरीक्षण के दौरान एसपी विनोद कुमार मीना, एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल, सीएसपी जितेंद्र भास्कर, एसडीएम शिवलाल शाक्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर और मेला सभापति सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:26 am

नीमच के कई इलाकों में आज 3 घंटे बिजली कटौती:33 केवी बस स्टैंड फीडर पर मेंटेनेंस के कारण आपूर्ति बाधित

नीमच शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में आज बुधवार को विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। सहायक यंत्री नीमच शहर की और से दी गई जानकारी के अनुसार, यह कटौती सुबह 9 बजे से 11 बजे तक की जाएगी। विद्युत प्रदाय बाधित होने का कारण 33 केवी बस स्टैंड फीडर पर 33 केवी लाइन मेंटेनेंस और एम.ई. रिपेयरिंग कार्य है। यह आवश्यक रखरखाव कार्य बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। इस कटौती से 33/11 केवी किलेश्वर ग्रिड से जुड़े 11 केवी रेलवे फीडर और 11 केवी बघाना फीडर का प्रदाय बंद रहेगा। इसके अतिरिक्त, 33/11 केवी बस स्टैंड ग्रिड से निकलने वाले मैसी शोरूम, कीर्ति नगर, महू रोड, वाटर वर्क्स और सिटी फीडर का विद्युत प्रदाय भी प्रभावित होगा। होली चौक, थाना ऑफिसर कॉलोनी समेत कई इलाके प्रभावित प्रभावित होने वाले प्रमुख क्षेत्रों में नाका नंबर 04, होली चौक, अहीर अर्निया, थाना ऑफिसर कॉलोनी, किलेश्वर ग्रिड के सामने का क्षेत्र, कुमारिया विरान, किलेश्वर गेट से रेलवे स्टेशन मंडी का आंशिक क्षेत्र, राज पैलेस, कृषि उपज अस्पताल, होटल राज पैलेस, दाब उपभोक्ता सिविल नीमच सिटी एरिया, इंदिरा नगर, महू रोड से संबंधित आदित्य स्टेट, उदय विहार और बस स्टैंड शामिल हैं। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:25 am

क्वारी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत:जीजा को बचाने नदी में कूदा था युवक, 35 घंटे बाद शव मिला

कैलारस के नेपरी पुल के पास क्वारी नदी में टेंट के कपड़े धोते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। एक युवक को 35 घंटे बाद एसडीआरएफ ने नदी से बाहर निकाला। हादसे में एक युवक अपने जीजा को बचाने के लिए नदी में कूद गया, लेकिन खुद ही डूब गया। जानकारी के मुताबिक, नेपरी क्वारी नदी पुल के नीचे टेंट के कपड़े धोने के लिए तीन युवक जामवंत जाटव, भोला जाटव और लोकेंद्र धाकड़ गए हुए थे। कपड़े धोते हुए लोकेंद्र जाटव और जामवंत जाटव टेंट की एक रजाई जो पानी में बह गई थी, उसे पकड़ने बीच मझधार में चले गए जिससे दिनों डूबने लगे। जामवंत जाटव भोला का जीजा लगता था तो भोला अपने जीजा को बचाने नदी में कूद पड़ा और खुद शिकार हो गया। लोकेंद्र धाकड़ की भी डूबने से मौत हो गई थी। 35 घंटे बाद मिला शव दो युवकों में से एक का शव लोकेंद्र धाकड़ का सोमवार दोपहर को ही मिल गया था। भोला जाटव का शव मंगलवार शाम एसडीआरएफ ने 35 घंटे बाद नदी से बरामद किया। भोला जाटव जयपुर में मजदूरी करता था और दो दिन पहले ही कैलारस टेंट पर काम करने आया था। परिजनों ने मना किया था, लेकिन वह आया। कैलारस तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। प्रशासन स्तर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा और नियम अनुसार परिजनों को सहायता दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:23 am

फॉरेस्टर ने बेटे को धक्का देकर बचाया, खुद की मौत:11 साल के इकलौते बेटे के साथ वनपाल सुबह मॉर्निंग वाक पर गए थे, कार कुचलते हुए ले गई

अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 6 बजे मॉर्निंग वाक पर गए सरिस्का में कार्यरत वनपाल (फॉरेस्टर) जोगेंद्र सिंह चौहान पुत्र विक्रम सिंह चौहान की आंखों के सामने मौत आ खड़ी हुई। जिसे देख उसने पहले बेटे को धक्का देकर बचाया। लेकिन खुद को तेज रफ्तार कार कुचलते हुए करीब आधा किलोमीटर दूर तक घसीट ले गई। उस समय 11 साल का बेटा चीखता रह गया। उसने पिता को कार के नीचे 500 मीटर तक घसीटते देखा तो खुद भी सदमे में आ गया। वनपाल का परिवार शहर में शांतिकुंज में रहता है। एक भाई विदेश रहता है। वनपाल की मौत के बाद उसके दोस्त पूर्व कमिश्नर जितेंद्र नरूका सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए। वनपाल जोगेंद्र सिंह अपने 11 साल के बेटे अनिरुद्ध के साथ सुबह करीब 6 बजे भवानीतोप चौराहे के आसपास घूमने निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक तेज रफ्तार कार को देखकर वनपाल जोगेंद्र सिंह ने बिना देर किए अपने बेटे को जोर से धक्का देकर साइड में कर दिया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन खुद अगले ही पल कार की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि जोगेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। वनपाल को घसीटते हुए करीब आधा किलोमीटर दूर तक ले गया। मृतक के पड़ोसी हेमपाल सिंह जादौन ने बताया कि जोगेंद्र सिंह के पिता विक्रम सिंह चौहान आरपीएफ में इंस्पेक्टर रहे हैं, जबकि जोगेंद्र सिंह वर्तमान में वन विभाग में फॉरेस्टर के पद पर तैनात थे। परिवार और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर कार चालक की तलाश तेज कर दी है और मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:22 am

फरीदाबाद में बंद कमरे में मिला व्यक्ति का शव:शादी में जाने को बुलाने गए थे पड़ोसी; पत्नी मायके गई थी, दरवाजा तोड़ घुसी पुलिस

फरीदाबाद के पर्वतीय चौकी क्षेत्र के नैन चौक, गली नंबर-1 खंड-बी जवाहर कॉलोनी रोड पर मंगलवार रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय अनिल भारद्वाज के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ इसी घर में रहता था। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। शादी में बुलाने पहुंचे तो हुआ शकपड़ोसी राकेश दीवान ने बताया कि गली में एक शादी का कार्यक्रम था। अनिल को खाना खिलाने के लिए पड़ोसी जब बुलाने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद है। बताया गया कि सुबह से ही उसने दरवाजा नहीं खोला था। दिन में कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा—बेड पर पड़ा था शवसूचना मिलते ही पर्वतीय पुलिस चौकी की टीम करीब 10 मिनट में मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां अनिल भारद्वाज अपने बेड पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार, शरीर पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं था। अधिक शराब पीने का था आदि, सुबह भी पी रखी थी शराबपड़ोसियों ने बताया कि अनिल शराब पीने का आदि था और मंगलवार सुबह भी उसने काफी शराब पी रखी थी। इसके बाद वह कमरे में चला गया और दिनभर बाहर नहीं निकला। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब सेवन ही उसकी मौत का कारण हो सकता है। हालांकि, सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पत्नी मायके गई हुई थी, अकेला था घर मेंजानकारी के अनुसार, अनिल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला था। वह फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और अपनी पत्नी के साथ इसी मकान में रहता था। दो-तीन दिन पहले उसकी पत्नी अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए मायके गई हुई थी, जिसके चलते वह घर में अकेला था। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जांच जारीपर्वतीय चौकी प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में अधिक शराब सेवन से मौत की संभावना जताई गई है। शव को एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:21 am

रबी फसलों के लिए 25 को छोड़ा जाएगा पानी:दतिया में जनप्रतिनिधियों और अफसरों की बैठक के बाद लिया निर्णय, फसलों को मिलेगा पर्याप्त पानी

दतिया में जिले के किसानों के लिए इस वर्ष रबी सीजन राहतभरा होने जा रहा है। बांधों में पर्याप्त जल पानी रहने से सिंचाई व्यवस्था सुचारू रहने की उम्मीद बढ़ गई है। जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने तय किया है कि आगामी 25 नवंबर से जिले की सभी नहरों में पानी छोड़ा जाएगा, जिससे रबी फसलों की बोवनी और सिंचाई कार्य समय पर हो सकेंगे। रबी सीजन की तैयारियों को लेकर हाल ही में जनप्रतिनिधियों और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की विस्तृत बैठकें आयोजित की गईं। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर किसानों और कृषक संगठनों के साथ भी संवाद किया गया। ग्रामीण बैठकों में अधिकतर किसानों ने 25 से 30 नवंबर के बीच नहरों में पानी उपलब्ध कराने की मांग रखी थी। किसानों की सामूहिक सहमति, क्षेत्रीय आवश्यकताओं और जल उपलब्धता के तकनीकी मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 25 नवंबर से नहरों में पानी छोड़ने का निर्णय लिया है। अधिकारी मानते हैं कि इस कदम से जिले भर में रबी फसलों की बोवनी समय पर शुरू होगी और किसानों को सिंचाई जल की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि खेती के इस महत्वपूर्ण मौसम में किसानों को किसी भी प्रकार की जल-संकट की स्थिति से बचाया जाए। निर्णय से पूरे जिले की कृषि व्यवस्था को लाभ मिलने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:21 am

करणी सेना अध्यक्ष बोले- थाने में बेटी के कपड़े फाड़े:BJP-सांसद ने 5 करोड़ मांगे, रोहित का एनकाउंटर करना चाहती है पुलिस, सबकी वर्दी उतरवाऊंगा

सूदखोरी, जबरन वसूली और दहशत फैलाने के केस में 5 महीने से फरार वीरेंद्र सिंह तोमर को रायपुर पुलिस ने 9 नवंबर को ग्वालियर से अरेस्ट किया था। इसके बाद वीरेंद्र सिंह तोमर का जुलूस निकाला गया। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने पुलिसवालों के घर घुसने की धमकी दे डाली। फेसबुक लाइव आकर शेखावत ने सरकार को चुनौती दी कि 7 दिसंबर तक अगर तोमर के परिवार को न्याय नहीं मिलता तो पूरा क्षत्रिय समाज राजधानी रायपुर में आंदोलन करेगा। पूरे मसले पर दैनिक भास्कर ने डॉक्टर राज शेखावत से बातचीत की। तोमर बन्धुओं पर लगे आरोप पर उन्होंने कहा, न्याय प्रक्रिया के तहत तोमर पर कोई कार्रवाई होती तो समस्या नहीं थी। उसका जिस तरह से जुलूस निकाला गया, वह गलत था। बेहोश होने के बाद भी उसे जबरन घसीटने की कोशिश हुई। खुद पर हुई FIR पर शेखावत ने कहा था कि 19 नवंबर को वो छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। पुलिस गिरफ्तार कर सकती है तो कर ले। पुलिस वालों ने तोमर के घर की महिलाओं के साथ थाने में बदतमीजी की है। हमारी बेटी के कपड़े फाड़े गए। शेखावत ने आशंका जताई कि रोहित तोमर का एनकाउंटर हो सकता है। उन्होंने कहा कि मामले को रफा-दफा करने BJP सांसद ने 5 करोड़ मांगे थे। पैसे नहीं देने पर वीरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ टारगेटेड कार्रवाई की जा रही है।पढ़िए पूरा इंटरव्यू... सवाल: आपके संगठन का उद्देश्य क्या है? जवाब: क्षत्रिय करणी सेना की स्थापना देशभर के क्षत्रियों को एक मंच पर लाने और उन्हें संगठित करने के उद्देश्य से हुई है। ऐसे में हमारी पहली प्राथमिकता ही क्षत्रियों के हितों की रक्षा करना है। सवाल: जब आपका उद्देश्य हितों की रक्षा करना है तो उनके पक्ष में कैसे खड़े हो सकते हैं, जिन पर कई लोगों का अहित करने का आरोप है? जवाब: वीरेंद्र सिंह तोमर पर आरोप हैं। ऐसे में उसे सजा देने का काम कोर्ट का है। कोर्ट तय करती की तोमर का करना क्या है? पुलिस ने जो उसका जुलूस निकाला है, वह मानव अधिकार का उल्लंघन है। मैं और मेरा पूरा समाज इस तरह के एक्शन के पक्ष में नहीं हैं। सवाल: तोमर बन्धुओं के साथ जो कुछ भी घटा है, वह पिछले 2-3 दिन में नहीं घटा। पिछले 2-3 महीने से सब कुछ चल रहा है, अचानक आपका प्रेम क्यों जगा? जवाब: ठीक बात है। पिछले दो से तीन महीने से सब कुछ चल रहा है। हमारी नजरें हर एक्टिविटी पर थी। पुलिस ने FIR दर्ज की हमने कुछ नहीं कहा, यह कानूनी प्रक्रिया है। लेकिन प्रशासन की ओर से पहले गलती तब हुई, जब एक व्यक्ति की गलती की सजा पूरे परिवार को दी जाने लगी। जो आदमी सड़क पर बेहोश होकर गिर गया, उसकी एड़ी पर पुलिस वालों ने जूते की हिल चुभाई। उसे जबरदस्ती खड़ा किया। समाज के सामने अपमानित किया, यहां पर सब्र टूटा। और अब यह बात तय है कि अब छत्तीसगढ़ में क्षत्रिय समाज का ऐतिहासिक प्रदर्शन होगा। सवाल: पुलिस पर आप ने तोमर के परिवार को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है, क्या टॉर्चर किया है? जवाब: पुलिस ने परिवार की महिलाओं के साथ जबरदस्ती की है। सबसे पहले वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी को थाने में पीटा। उसके बाद रोहित तोमर की पत्नी को थाने लेकर गए हैं। जहां पुलिस अधिकारी कश्यप ने उसके साथ गलत हरकतें की है। उसने मुझे बताया है कि उसके कपड़े तक फाड़े गए। यह क्या टॉर्चर नहीं है। सवाल: जिस पर आरोप लगा रहे हैं वह पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी हैं, आरोप की कोई बुनियाद है? जवाब: एक विक्टिम खुद अपने साथ हुए दुराचार के बारे में बता रही है, इससे बड़ी कोई बुनियाद नहीं होनी चाहिए। सवाल: जब गलत हुआ तो क्या रोहित तोमर की पत्नी ने पुलिस में शिकायत की। एसपी को आवेदन दिया? जवाब: 2 बार यह महिला शिकायत करने गई थी। इसकी नहीं सुनी गई। उलट, इसके मोबाइल को जबरदस्ती जब्त कर लिया गया। मोबाइल के भीतर उसके प्राइवेट फोटोज को लीक किया गया है। वह सब कुछ किया गया जो गैरकानूनी है। इसका जवाब 7 दिसंबर को दिया जाएगा। सवाल: आपने आरोप लगाया है कि तोमर परिवार से पूरे मामले को क्लियर करने 5 करोड़ रुपए मांगे गए थे?जवाब: मैं इस पर बाद में जवाब दूंगा। बीजेपी सांसद की ओर से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई थी पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए। सांसद ने साफ कहा था कि गृहमंत्री से बात करने के लिए इसके बिना काम नहीं हो पाएगा। तोमर परिवार से पहली किस्त 50 लाख रुपए मांगी गई थी। 30 लाख रुपए अरेंज कर दे दिए गए थे। 20 लाख रुपए और देने का दबाव बनाया जा रहा था। जब पैसे नहीं दे पाए तो फिर परिवार पर टारगेटेड कार्रवाई की गई। सवाल: आपको ऐसा क्यों लग रहा है कि पुलिस वीरेंद्र सिंह तोमर को ही टारगेट कर रही है? जवाब: एक मारामारी का आरोप वीरेंद्र के भाई पर लगता है। इसके बाद ऐसा क्या होता है कि पुलिस तोमर के घर सर्च वारंट लेकर घुस जाती है। एक ही पुलिस स्टेशन 17-17 FIR कैसे हो गई। यह बताता है कि स्पेसिफिक टारगेटेड एक्शन है। बाकी क्यों हो रहा है, यह तो एसपी साहब ही बता पाएंगे। सवाल: ठेला चलाने वाला करोड़पति बन गया यह सवाल नहीं है, सवाल यह है कि पैसे कमाने का तरीका क्या था? जवाब: नहीं, नहीं। तुम्हारा अकेला व्यापारी नहीं है जो छत्तीसगढ़ में फाइनेंस का व्यापार कर रहा है। लोग खुद चलकर उससे पैसा मांगने आते थे। पैसा नहीं मिलने पर बैंक की भी यही प्रक्रिया है। फाइनेंस से जुड़ा हर व्यक्ति वही प्रक्रिया अपनाता है जो तोमर अपना रहा था। गलत तरीके से कार्रवाई हुई है, गलत कारणों से हुई है और गलत व्यक्ति पर हुई है। सवाल : करणी सेना के दूसरे घटक ने तोमर को फर्जी बताया था तो क्या समाज का दोष नहीं है, गलत नरेटिव बिल्ट करने में? जवाब: जिस व्यक्ति ने यह कहा, आज उसको समाज को जवाब देने में कठिनाई जा रही है। समाज का हर व्यक्ति उससे यह सवाल कर रहा है कि इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान उसने दिया कैसे? सवाल: वीरेंद्र सिंह तोमर का छोटा भाई रोहित तोमर मारपीट करता था। बंदूक के दम पर पैसा वसूलता था। इस पर आपका का क्या कहना है? जवाब: ठीक है, अगर ऐसा है तो पुलिस को वह हर कार्रवाई करना चाहिए जो कानून की किताब में लिखी गई है। लेकिन अपराधी को सजा तो कोर्ट ही देगी। रोहित अगर ऐसा करता था तो उसके किए की सजा पूरे परिवार को क्यों दी गई। जब पुलिस को ही सब कुछ तय कर लेना है तब तो समाज के बोलने का अधिकार बनता है। मैं बहुत खुलकर बात करता हूं। ऐसा हुआ तो सभी पुलिस वाले जो इसमें इन्वॉल्व हैं, उनकी नौकरी जाएगी। सवाल: आप बात लोकतंत्र की बात कर रहे हैं, लेकिन जुलूस के बाद जो प्रक्रिया आपने अपनाई वो धमकी भरा था, इसलिए FIR हुई। जवाब: जब आप घर में घुसकर बहन बेटियों पर हमला होगा तो लोकतंत्र और कानून याद नहीं आता। जो फेसबुक लाइव पर निकला वह मेरा एग्रेशन था। सामान्य व्यक्ति का एग्रेशन इसी तरह निकलता है, जब कानून अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर अनैतिक कार्य करता है। मैं अब भी अपने स्टैंड में कायम हूं, 7 दिसंबर को पूरा क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ आ रहा है। शासन के पास अब भी मौका है कि वह पीड़ित परिवार से बात करे उसे न्याय का आश्वासन दे। यह आंदोलन रोक दिया जाएगा। सवाल: आपको क्या लगता है, न्याय के लिए सत्ता ज्यादा जरूरी है या सामाजिक एकता। क्योंकि आप बार-बार सत्ता को टारगेट कर रहे हैं? जवाब: जो परिवेश है, उसमें न्याय सत्ता के अधीन है। मुझे लगता है कि जो हुआ है वह सत्ता का दुरूपयोग था। ऐसे में छत्तीसगढ़ में जो भी पार्टी हमारा साथ देगी, हम उसको सत्ता में लाने का काम करेंगे। जो न्याय देगा वहीं सत्ता में होगा। सामाजिक एकता से सत्ता स्थापित की जा सकती है। सवाल: जिस न्याय की बात आप कर रहे हैं, वह तोमर बंधुओं को मिल जाता है। दूसरे दिन इनका सताया हुआ कोई व्यक्ति आपके सामने खड़ा होकर फरियाद करता है। आपका क्या स्टैंड होगा? जवाब: मैं सेना से रिटायर्ड व्यक्ति हूं, समाज के काम में लगा हूं गलत व्यक्ति का साथ नहीं दूंगा कोई विक्टिम मेरे सामने आएगा तो मैं तोमर के खिलाफ, तोमर के परिवार के खिलाफ खड़ा होने में संकोच नहीं करूंगा। क्षत्रिय समाज सभी के साथ न्याय के लिए है। ............................... वीरेंद्र तोमर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... आलीशान फ्लैट में नौकरों के बीच था मोस्टवांटेड वीरेंद्र तोमर:पुलिस ने बिजली कटवाई, बालकनी में निकलते ही पकड़ाया, पत्नी बोली- मिलकर मार डालो रायपुर पुलिस ने मोस्टवांटेड हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र उर्फ रूबी तोमर को ग्वालियर की एक पॉश सोसाइटी के आलीशान फ्लैट से गिरफ्तार किया। वह फ्लैट में नौकरों के बीच रहकर खुद को छिपाए हुए था। पुलिस ने कई दिनों तक निगरानी रखी, लेकिन वह दिखाई नहीं दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:21 am

छतरपुर में गैरहाजिर बीएलओ को किया सस्पेंड:कलेक्टर को निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर नहीं मिले थे बीएलओ रावेंद्र प्रताप

छतरपुर में निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 2026 (SIR) के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ जैसवाल ने मतदान केंद्र क्रमांक 197 के बी.एल.ओ. रावेन्द्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर जैसवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र 51-छतरपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 197 के औचक निरीक्षण के दौरान की गई। निरीक्षण में बीएलओ रावेन्द्र प्रताप सिंह, जो सहायक उपनिरीक्षक और कृषि उपज मंडी, छतरपुर के सचिव भी हैं, अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, बी.एल.ओ. रावेन्द्र प्रताप सिंह ने मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रहण जैसे अनिवार्य कार्य नहीं किए थे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बी.एल.ओ. ऐप पर ईएफ फॉर्मों का डिजिटलीकरण भी नहीं किया था। कलेक्टर ने इस लापरवाही और स्वेच्छाचारिता को गंभीरता से लिया। इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965, और मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों का उल्लंघन माना गया है। एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर रावेन्द्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, छतरपुर निर्धारित किया गया है। वे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र रहेंगे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:17 am

मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर तीन कर्मियों पर एक्शन:सीधी कलेक्टर ने 15 दिन के वेतन कटौती के आदेश दिए

सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों के वेतन में कटौती के आदेश जारी किए हैं। इन कर्मचारियों में बी.एल.ओ. आनंद प्रताप सिंह, रोजगार सहायक राजकुमार मिश्रा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला प्रजापति शामिल हैं। उनके नवंबर के वेतन और भत्तों में 15 दिनों की कटौती की जाएगी। आदेश मंगलवार रात 11:30 बजे जारी किए गए। यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 13-ख (2) के प्रावधानों के तहत की गई है। निर्वाचन नामावली गहन पुनरीक्षण-2026 जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इन कर्मियों द्वारा लापरवाही पाई गई। बीएलओ टीम पर वेतन कटौती की कार्रवाई भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत बी.एल.ओ. को मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित करने और भरे हुए पत्रकों का बी.एल.ओ. ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन करना अनिवार्य है। दिनांक 18 नवंबर को मतदान केंद्र क्रमांक 169 गोतरा के आकस्मिक निरीक्षण में गंभीर लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मतदान केंद्र के कुल 860 मतदाताओं में से केवल 5 मतदाताओं के गणना पत्रक ही डिजिटाइज्ड किए गए थे। इसे अत्यंत न्यून और गंभीर लापरवाही मानते हुए तीनों संबंधित कर्मियों के खिलाफ वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:15 am

कोटा में 29 नवंबर को पुलिस प्राइड अवार्ड:दैनिक भास्कर और आकाश इंस्टीट्यूट मिलकर करेंगे जांबाज पुलिसकर्मियों का सम्मान

दैनिक भास्कर और आकाश इंस्टीट्यूट के सहयोग से पुलिस प्राइड अवॉर्ड का आयोजन 29 नवंबर को होटल कंट्री इन एंड सुइट्स बाय रेडिसन में किया जाएगा। यह सम्मान समारोह पांचवीं बार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाज के सच्चे नायकों के सम्मान का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। इस सम्मान समारोह में संभाग के जांबाज पुलिस कर्मियों को अलग-अलग श्रेणियों में उनके उच्च प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में अपने साहस और संघर्ष का प्रदर्शन किया है। समारोह में एंकर गोपाल सोनी होंगे। कार्यक्रम के सहयोगी हैं: शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल, ब्रेन जोन, सुबोधिनी, एल एन ए विचित्र, जौहरी जेम्स एंड ज्वेलर्स, केईडीएल, रॉयल रखब डिजाइनर स्टूडियो, पारेता स्टील ट्रेडर्स, धनलक्ष्मी प्रॉपर्टीज, तृप्ति कंस्ट्रक्शन, श्री गोविंद एडवरटाइजिंग, सेंट पॉल्स स्कूल बूंदी, ज्योति बाल विद्या मंदिर, अमित प्रॉपर्टी डीलर, बाबू टी स्टॉल, सत्कार ग्रुप, अग्रवाल डायमंड एंड ज्वेलर्स, कंट्री इन एंड सुइट्स बाय रेडिसन, एमडी इवेंट्स, पंकज लड्डा, नेशनल टेलर्स, और आर्डिनरी टू ब्रांड।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:14 am

सागर में आज से पंडित इंद्रेश उपाध्याय की कथा:बालाजी मंदिर परिसर में 25 नवंबर तक चलेगी, गोबर से बनाई गईं कलाकृतियां

सागर के धर्माश्री स्थित बालाजी मंदिर परिसर में 19 नवंबर दिन बुधवार से साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होने जा रहा है। कथा का वाचन पंडित इंद्रेश उपाध्याय करेंगे। मंदिर परिसर में कथा के लिए 60 वाय 40 वर्गफीट का भव्य मंच बनाया गया है। जहां प्रतिदिन भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल और युवावस्था की दिव्य लीलाओं का रसपान कराया जाएगा। कथा का आयोजन विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया जा रहा है। विधायक जैन ने कहा कि मंच पर कलाकारों ने भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित कलाकृतियां बनाई हैं। ये सभी कलाकृतियां इतनी सूक्ष्मता और भक्तिभाव से बनाई गई है कि श्रद्धालु इन्हें देखकर स्वयं भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्षात अनुभव करते प्रतीत होंगे। इसके अलावा पिछली कथा से सबक लेकर इस बार बड़ा पंडाल लगाया गया है। ताकि कथा सुनने आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।10 कलाकारों ने बनाई कलाकृतियांइस बार कथा का सबसे बड़ा आकर्षण स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की गई 4 विशेष कलाकृतियां हैं। ये कलाकृतियां पूरी तरह मिट्‌टी और गोबर से बनाई गई हैं जो स्थानीय परंपरागत कला का अनूठा संगम प्रस्तुत करती हैं। इनमें श्रीकृष्ण की रासलीला, माखन चोरी की लीला, बालकृष्ण की गौ-चरन करती हुई आकृति और श्रीकृष्ण-सुदामा की मैत्री को दर्शाती झांकी शामिल हैं। कला के इस जीवंत रूप को तैयार करने में 10 बोरी मिटटी, 5 बोरी गोबर, फेविकोल, पेपर, भूसा और वाटरप्रूफ कलर का उपयोग किया गया है। 8 मूर्तिकारों और 2 पेटिंग आर्टिस्ट की टीम ने लगातार 12 दिन काम करके इनको तैयार किया है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:12 am

भोपाल में कैफे पर हमला, तीन थानों की पुलिस जुटी:दो संदेहियों को उठाया, रंजिश की आशंका; सीसीटीवी वीडियो आया सामने

भोपाल के मिसरोद में मैजिक स्पॉट कैफे में मंगलवार रात हुए हमले को लेकर पुलिस अब रंजिश के एंगल पर काम कर रही है। इस मामले में दैनिक भास्कर से बातचीत में डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने कई अहम बातें साझा कीं। कैफे में 20 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने तलवार-डंडों से जमकर तोड़फोड़ की थी। घटना दो मिनट से भी कम समय में अंजाम दी गई और सीसीटीवी फुटेज रातभर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। डीसीपी विवेक सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह साफ दिख रहा है कि हमलावरों की मंशा लूटपाट नहीं थी। वे सीधे कैफे में घुसे, तोड़फोड़ की और भाग निकले। इससे पुलिस को रंजिश की आशंका लग रही है। उन्होंने कहा देखिए तस्वीरें... दो संदेही उठाए, लगातार पूछताछ विवेक सिंह ने बताया कि एफआईआर में जिन नामों का जिक्र था, उनमें से दो को राउंड अप कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। हमने 2 संदेहियों को उठाया है।उनके बयान लिए जा रहे हैं। अभी वजह स्पष्ट नहीं है, रंजिश थी या कोई पुराना विवाद, इसकी पड़ताल की जा रही है। तीन थानों की संयुक्त टीमें लगीं हमले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तीन थानों की संयुक्त टीमें लगाई हैं। जिसमें मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स शामिल हैं विवेक सिंह ने बताया, तीनों थानों की टीमें अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही हैं, फुटेज, शक के आधार, रूट मैप, और संभावित विवादों पर काम चल रहा है। नकाबपोश बदमाशों की पहचान में कठिनाई, कुछ क्लू मिले हमलावरों ने अपने चेहरे बांध रखे थे, जिससे पहचान में दिक्कत हो रही है।लेकिन पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं, जिन पर टीमें काम कर रही हैं। इसका कहना है कि चेहरे ढंके होने से पहचान साफ नहीं हो रही।लेकिन हमें कुछ सुराग मिले हैं,जिन पर तेजी से वर्क किया जा रहा है। कैफे संचालक ने कुछ नामजद अज्ञात पर मामला दर्ज कराया सक्षम गिरि ने योगी, निखिल, अभिषेक समेत पांच नामजद और अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है।सक्षम के अनुसार, उन्होंने इन आरोपियों के बारे में कोई ठोस कारण नहीं बताया है, जिससे पुलिस के लिए घटना के मूल विवाद तक पहुंचना चुनौती बना हुआ है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:10 am

अखलाक मॉब लिंचिंग केस वापस ले रही यूपी सरकार:10 साल बाद भी दहशत में लोग; घर पर ताला नहीं लेकिन अंदर कोई नहीं जाता

डेट- 28 सितंबर, 2015 स्पॉट - ग्रेटर नोएडा का गांव बिसाहड़ा अखलाक अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे। रात 10.30 बजे उनके घर में कुछ लोग घुस आए। गाय का मांस खाने के आरोपों के साथ अखलाक और उसके बेटे को पीटा। अखलाक की मौत हो गई। उनके बेटे को अधमरा कर छोड़ दिया। इस हत्याकांड को मॉब लिंचिंग कहा गया। 10 साल बाद अचानक यह केस सुर्खियों में है। कारण, यूपी सरकार की ग्रेटर नोएडा की जिला अदालत में दाखिल की हुई एक अर्जी है। इसमें लिखा है- सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के दृष्टिकोण से मामला वापस लेने की अनुमति दी जाए। इस पर अर्जी पर 12 दिसंबर को सुनवाई होगी। ये केस वापस होगा या नहीं, इसका फैसला तो कोर्ट करेगा। इससे पहले दैनिक भास्कर टीम जिला मुख्यालय से 26 Km दूर जारचा इलाके के गांव बिसाहड़ा पहुंची। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… गांव का माहौल गली का नाम लोग भूले, सब कहते हैं अखलाक की गलीइस गांव के अंदर जाने के लिए पहले मेन गेट से गुजरना पड़ता है। ये रोड बिसाहड़ा और प्यावली गांवों को जोड़ती है। इस सड़क पर करीब 500 मीटर अंदर चलने के बाद एक गली नजर आई। 10 साल में लोग इस गली का असली नाम भूल चुके हैं। इसको सभी अखलाक की गली कहते हैं। 3 फीट चौड़ी इस गली में 50 कदम पैदल चलने पर एक पुराना घर दिखा। लोगों ने हमें बताया कि यही अखलाक का घर है। घर पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। छत पर घास उग आई थी। दरवाजा था, लेकिन उस पर ताला नहीं लगा था। पहली मंजिल पर उर्दू में कुछ लिखा था। घर अंदर से खाली था। हमने अंदर झांका, तो धूल की मोटी परत से ढका कुछ कबाड़नुमा सामान दिखा। इस घर के अंदर जाने की आज भी कोई हिम्मत नहीं करता। घर के आसपास कुछ और घर बने हैं। एक मकान का दरवाजा हमने खटखटाया, तो एक महिला बाहर आई। लेकिन, उन्होंने अखलाक के परिवार के बारे में कुछ भी बात करने से मना कर दिया। अब हम अखलाक के पुराने घर से 50 मीटर दूर मार्केट में आ गए। यहां एक दुकान पर 4-5 लोग बैठे दिखे। 10 साल पहले यहां क्या हुआ था? ये सवाल सुनकर लोगों के चेहरों के भाव बदल गए। 10 मिनट की बातचीत के बाद उन्होंने बिना कैमरे पर आए, हमसे बातचीत शुरू की। गली के दूसरी तरफ रहने वाले दिनेश कहते हैं- वो एक दौर था, जो गुजर गया। अखलाक का परिवार इस वक्त कहां है, ये पता नहीं…। इस केस के बाद उन्हें मुआवजा और घर दोनों मिला था। शायद वहीं पर सब रहते होंगे। यहां आने की तो कोई हिम्मत नहीं जुटा पाता होगा। हमने पूछा- इस इलाके में संप्रदायिक माहौल कैसा है? वहीं पर बैठे रामेश्वर कहते हैं- यहां तो सब लोग मिल जुलकर रहते हैं। जब अखलाक को भीड़ ने मार डाला था, तब एक खास धर्म के लोग गांव छोड़ गए थे। उस वक्त बहुत दहशत थी। लेकिन, धीरे-धीरे सब लोग अपने-अपने घरों में लौटकर आ गए। हमने पूछा- क्या आपको पता है कि यूपी सरकार केस वापस लेने की अर्जी लगा चुकी है? वो लोग कहते हैं- आरोपी तो पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। वो सब काम-धंधे वाले हैं। भीड़ थी, आवेश में वो सब हुआ। केस वापस होने में कोई बुराई भी नहीं। वहीं पर बैठे सिराज मोहम्मद कहते हैं- हम लोग नहीं चाहते कि इस मामले में अब और पॉलिटिक्स हो। हम लोगों ने जो देखा, वो कभी भूल नहीं सकते। जिस तरह से उस रात भीड़ आक्रामक थी, जिसने वो रात देखी, जिंदगी भर दहशत में ही जीएगा। अब रहा डेवलपमेंट का सवाल, तो पहले गलियां थीं, अब देखिए, सड़क चौड़ी हो गई है। गांव के लोग लौटकर आ गए हैं। यहीं पर कामकाज कर रहे हैं। अब कोई नहीं चाहता कि ऐसा कुछ दोबारा हो। गांव के लोगों से बातचीत के बाद हमने अखलाक के परिवार के वकील यूसुफ सैफी से बात की। सवाल- अखलाक केस में कितने आरोपी बने थे? कितने लोगों को कोर्ट से जमानत मिल गई?जवाब- अखलाक की पत्नी की तरफ से FIR लिखवाई गई थी। इसमें 10 लोग नामजद थे, 5 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ। पुलिस ने 18 लोगों खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इनमें कुछ जुवेनाइल भी थे। अब सभी आरोपी जमानत पर बाहर आ गए हैं। केस ट्रायल पर है, गवाही हो रही है। सवाल- यूपी सरकार की तरफ से जो अर्जी दाखिल हुई, उसके बारे में क्या कहेंगे?जवाब- सामाजिक सद्भाव कहां पैदा होता है। किसी के बाप को मार दिया। चश्मदीद गवाह हैं। बेटी के बयान दर्ज हो चुके हैं। इंवेस्टिेगेशन पूरी हो चुकी है। जांच अधिकारी ने आरोप पत्र भेजा है, तो इसमें सामाजिक सौहार्द्र का क्या मतलब है? मॉब लिंचिंग के मामले में ऐसा मुमकिन नहीं लगता। सवाल- क्या आपको लगता है कि कोर्ट केस वापस लेगा?जवाब- कोर्ट की प्रक्रिया पर भरोसा है। सरकार ने एक अर्जी लगाई है। सीआरपीसी की धारा 321 के तहत सरकार केस वापसी के लिए कोर्ट से रिक्वेस्ट कर सकती है। कोर्ट में सरकारी वकील ने प्रार्थना पत्र लगाया है। उसमें राज्यपाल की मंजूरी है। लेकिन केस वापसी होगा या नहीं, ये कोर्ट डिसाइड करेगा। इस तरह केस में सरकार कभी भी केस वापस नहीं ले सकती। एक मर्डर है, मॉब लिंचिंग है। अखलाक का मर्डर हुआ था, दानिश को अधमरा छोड़ दिया था। अब 28 सितंबर, 2015 की रात को गांव बिसाहड़ा में क्या हुआ था, ये सिलसिलेवार जानिए… 28 सितंबर, 2015 की रात को गांव बिसाहड़ा में एक अफवाह फैली। गांव के ही लोगों ने अखलाक के घर में गोमांस होने की बात फैला दी। लोग गुस्से में उसके घर पहुंचे। फ्रीज में मांस मिल भी गया। उस वक्त लोगों में गुस्सा था। उन्होंने अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी, उसके बेटे दानिश को घायल कर दिया। इस घटना के बाद पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था। 10 लोगों के खिलाफ नामजद FIRइस मामले में अखलाक की पत्नी इकरामन ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि आरोपी लाठी-डंडे और तमंचे लेकर घर में घुस आए और हमला किया। जांच के दौरान पुलिस ने बलवा, जानलेवा हमला, हत्या, गाली-गलौज, धमकाना, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और घर में जबरन घुसने की धाराओं में केस दर्ज किया था। इस मामले के चश्मदीद गवाह पत्नी इकरामन, मां असगरी, बेटी शाहिस्ता और बेटे दानिश के बयान दर्ज हुए थे। शुरुआती बयानों में 10 आरोपियों का नाम आया था। लेकिन बाद में गवाहों ने 16 नाम और लिए। उन्हें भी केस की जांच में जोड़ा गया। अखलाक की बेटी शाहिस्ता के 26 नवंबर, 2015 के बयान में 16 आरोपियों का जिक्र किया गया। विवेचक ने 22 दिसंबर, 2015 को 18 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। अभी सभी आरोपी जमानत पर रिहा हैं। मांस की दो अलग-अलग रिपोर्ट केस वापसी के लिए सरकार ने जो लेटर लिखा उसे समझें आरोपियों की संख्या बदली, रंजिश के साक्ष्य नहीं संयुक्त निदेशक अभियोजन ने लिखा था लेटरयूपी शासन के न्याय अनुभाग-5 (फौजदारी) लखनऊ ने 26 अगस्त, 2025 को शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार ये मुकदमा वापस लेने का फैसला हुआ था। गौतमबुद्धनगर के संयुक्त निदेशक अभियोजन ने 12 सितंबर, 2025 को लेटर जारी करते हुए जिला शासकीय वकील (फौजदारी) गौतमबुद्धनगर को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पत्र में कहा गया था कि राज्यपाल ने अभियोजन वापसी की अनुमति दी गई है। यह कार्रवाई दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-321 के तहत की गई है। --------------------------- ये खबर भी पढ़ें - प्रयागराज में फौजी ने प्रेमिका को चाकू से गोदकर दफनाया, शादी के बहाने बुलाया, बैग से मिला सिंदूर प्रयागराज में आर्मी जवान (फौजी) ने 17 साल की प्रेमिका की हत्या कर दी। शव एक बाग में दफना दिया। प्रेमिका इंटरमीडिएट की छात्रा थी। फौजी की शादी होने वाली थी। प्रेमिका अपने साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी। पूरी खबर पढ़िए...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:09 am

लुधियाना नशा तस्करों के हमले पर एक्शन:पेट्रोल बम कांड में 13 आरोपियों पर FIR दर्ज,परिवार अभी भी डरा हुआ

लुधियाना मॉडल टाउन डॉ. अंबेडकर नगर इलाके में नशा तस्करों के गैंग द्वारा पेट्रोल बम फेंककर घर को आग लगाने के मामले में पुलिस ने आखिरकार कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित महिला दर्शना देवी और उनके पति रमेश कुमार की पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत के आधार पर मॉडल टाउन थाने में 13 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। 13 आरोपियों पर केस दर्ज पुलिस ने 8 नामजद युवराज,अरुण कुमार,देबू,जेरी,अभिनाश,मोहित,काका,शंकर समेत और 5 अज्ञात युवकों पर FIR दर्ज की है।दर्ज FIR के मुताबिक यह कार्रवाई 18 नवंबर को शुरू हुई है। दर्ज धाराओं में जानलेवा हमला, तोड़फोड़ और आगजनी शामिल हैं। बेटे को चिट्टे के जाल में फंसाने का था विरोधशिकायतकर्ता दर्शना देवी ने पुलिस को बताया था कि तस्करों ने उनके 26 वर्षीय बेटे सागर को 'चिट्टे' की लत लगाई थी और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी गई। परिवार पिछले चार दिनों से घर नहीं गया है और जान को गंभीर खतरा महसूस कर रहा है। FIR में दर्ज बयानों के अनुसार 14 नवंबर: मुदईया (शिकायतकर्ता) के घर की गैरहाजिरी में तोड़फोड़ की गई। पड़ोसियों ने बताया कि तेजधार हथियारों से लैस देबू, जैरी, गैवी, युवी और अन्य लड़कों ने यह घटना अंजाम दी।15 नवंबर: जब रमेश कुमार (पति) घर में अकेले मौजूद थे तो आरोपियों ने दोबारा आकर उनके साथ मारपीट की जान से मारने की धमकियां दीं और अंत में किसी ज्वलनशील वस्तु से घर के मेन गेट को आग लगा दी। वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर किया अपलोड पीड़ित परिवार ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपियों ने पेट्रोल बम फेंकने की पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे बहादुरी दिखाने वाले गाने के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:09 am

SIR में बरती लापरवाही, रतलाम कलेक्टर ने की कार्रवाई:दो बीएलओ निलंबित, दो को नोटिस; 5 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का रोका मानदेय

निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (SIR) के काम में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर दो बीएलओ को कलेक्टर मिशा सिंह ने निलंबित कर दिया है। एक महिला शिक्षिका बीएलओ ने तो अपने सपुरवाईजर को ही शिकायत करने की धमकी दे डाली। दो बीएलओ को नोटिस दिया है। 5 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के आगामी आदेश तक मानदेय के भुगतान पर रोक लगा दी है। एसआईआर कार्य को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मिशा द्वारा लगातार मॉनीटरिंग कर समीक्षा की जा रही है। इसी समीक्षा के दौरान कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने व समय पर महत्वपूर्ण कार्य नहीं करने पर कार्रवाई की गई। इन्हें किया निलंबित बीएलओ रवि रावत- रतलाम शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 38 - डिवाईन मर्सी स्कूल त्रिमूर्ति नगर रतलाम पर रवि रावत, (सहायक वर्ग-3. कार्यालय वाणिज्यकर वृत-2) को बीएलओ नियुक्त किया। समीक्षा में पाया गया कि इनके द्वारा आवंटित मतदान केंद्र में मात्र 02 गणना पत्रक (Enumration Form) का डिजिटलाइजेशन का कार्य किया है। निर्वाचन कर्तव्यों के पालन में बीएलओ जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य करते हुए रुचि न लेकर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षिका रश्मि जैन- रतलाम शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 15-शा.प्रा.वि धोलावाड रतलाम पर सहायक अध्यापक, शा.प्रा.वि घोलावाड रश्मि जैन को बीएलओ नियुक्त किया है। आवंटित मतदान केंद्र में मात्र 01 गणना पत्रक के डिजिटलाइजेशन का कार्य किया है। इस कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन्हें दिया नोटिस सहायक वर्ग-3 श्रम विभाग ओमप्रकाश दवे- रतलाम सिटी के मतदान केंद्र क्रमांक 1 सेंट जेवियर स्कूल रतलाम पर बीएलओ नियुक्त किया। 15 नवंबर को अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मोबाइल से संपर्क कर गणना पत्रक वितरण एवं डिजीटाइजेन कार्य के संबंध में चर्चा की। अवकाश पर होने एवं मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने की जानकारी मिली। जबकि 1 नवंबर को जिले में समस्त अधिकारी, कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई थी। प्रतिबंध आदेश की अवहेलना करने व 15 नवंबर को मतदान केंद्र से संबंधित गणना पत्रक प्राप्त होने के बावजूद भी रिसीव नही किया। जिससे क्षेत्र में गणना पत्रक वितरित नहीं हो पाया। महत्वपूर्ण काय4 में घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर नोटिस दिया। शिक्षिका माया चौहान- शासकीय माध्यमिक स्कूल सरस्वती रामगढ़ की शिक्षिका माया चौहान को रतलाम शहर मतदान केंद्र 126 शासकीय प्राथमिक माध्यमिक स्कूल राष्ट्रीय विद्या मंदिर मोती नगर में बीएलओ बनाया है। समीक्षा में पाया कि इनके द्वारा SIR के कार्य को अपने मतदान केंद्र में गणना पत्रक के डिजिटलाइजेशन कार्य आरंभ नहीं किया। बीएलओ सपुरवाईजर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जैन से मोबाईल पर संपर्क किया तो उल्टा इनकी शिकायत करने एवं अन्य धमकी दी गई। कार्य में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं लाने व लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। एक ही दिन में नोटिस का जवाब मांगा है। अन्यथा एक तरफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। पांच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का रोका मानदेय 18 नवंबर तक कार्य की समीक्षा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जिन्हें बीएलओ नियुक्त किया है। इनके द्वारा अभी तक किए कार्य में गणना पत्रक एवं डिजिटलाइजेशन कार्य की प्रगति न्यूनतम पाई गई। समीक्षा के दौरान माना है कि इनके द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली गई। राष्ट्रीय महत्व के कार्य को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है। इस कारण कलेक्टर ने जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी को 5 पांच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय रोकने के आदेश दिए।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:09 am

लोरी बुनकर राष्ट्रीय जंबूरी में लेगी भाग:भदेसर की बेटी लखनऊ में करेगी उपखंड का प्रतिनिधित्व

भदेसर उपखंड क्षेत्र के नाहरगढ़ गांव की लोरी बुनकर लखनऊ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेंगी। उनका चयन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ भदेसर द्वारा किया गया। लोरी बुनकर शंकरलाल भांबी की बेटी हैं और वर्तमान में श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, भदेसर में कक्षा 11 की स्टूडेंट हैं। संस्था प्रधान शंभू लाल मेनारिया ने बताया कि लोरी बुनकर 23 नवंबर से 29 नवंबर तक लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने वाली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भदेसर उपखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्हें स्थानीय स्कूल के वाइस प्रिंसिपल भंवर लाल शर्मा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:07 am

छतरपुर में मुख्यमंत्री आज ओबेरॉय होटल का शुभारंभ करेंगे:चंद्रनगर में द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस का उद्घाटन, सुरक्षा चाक-चौबंद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 19 नवंबर को सागर संभाग के छतरपुर और पन्ना जिलों के दौरे पर रहेंगे। वे पन्ना रोड स्थित चंद्रनगर में बने नवनिर्मित द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल चंद्रनगर (पन्ना रोड) में बनाया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी है। अधिकारी लगातार निगरानी में हैं। कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कलेक्टर पार्थ जायसवाल और एसपी आगम जैन ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल, खजुराहो एयरपोर्ट, हेलीपैड और राजगढ़ पैलेस परिसर का निरीक्षण किया। सुरक्षा इंतजाम, प्रवेश-निकास, भीड़ नियंत्रण और यातायात की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के दिशा-निर्देश जारी किए। सीएम सुबह 10:35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान करेंगें। 11:25 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से नादिया बैहर हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। 11:45 बजे नादिया बैहर पहुंचेंगे। होटल उद्घाटन और छतरपुर कार्यक्रम सीएम सुबह 11:55 बजे कार से द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल पहुंचकर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:50 बजे छतरपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा नागौद (सतना) के लिए प्रस्थान करेंगे। 1:15 बजे नागौद पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पन्ना जिले के शाहनगर में भी शामिल होंगे कार्यक्रमों में दोपहर 2:50 बजे वे नागौद से हेलिकॉप्टर द्वारा शाहनगर (पन्ना) के लिए रवाना होंगे। 3:10 बजे शाहनगर पहुंचने के बाद स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम 5:00 बजे शाहनगर से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 5:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएम का यह प्रवास छतरपुर, सतना और पन्ना जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा और विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता के उद्देश्य से तय किया गया है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:07 am

व्हॉट्सएप पर शेयर बाजार का लालच देकर ठगी:प्रयागराज में तीन लोगों के खातों से उड़े 34.77 लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों से 34.77 लाख रुपए ठगी कर ली। दो मामलों में व्हॉट्सएप के जरिए शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर रकम ट्रांसफर कराई गई, जबकि तीसरे मामले में खाते से बिना ओटीपी आए ही रुपए गायब हो गए। साइबर थाना पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस की रहने वाली महिला डॉक्टर ने बताया कि तीन सितंबर को उनके व्हॉट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया। सामने वाले ने खुद को शेयर बाजार का सलाहकार बताकर भरोसा जीता और कहा कि उन्हें मुनाफे वाले आईपीओ में निवेश कराना है। जल्द ही उन्हें एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया और किस्तों में कुल 8.10 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। जब उन्होंने रुपए निकालने चाहे तो ट्रांजेक्शन फीस और टैक्स क्लियरेंस के नाम पर बार-बार पैसे मांगे जाने लगे। ठगी का अहसास होते ही उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दी। इसी तरह, सिविल लाइंस के एक व्यक्ति ने बताया कि अगस्त में उनके मोबाइल पर ऐसे ही एक नंबर से मैसेज आया था। ठगों ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा, जहां पहले से कई लोग मुनाफे की बातचीत करते दिखे। भरोसा जमने के बाद उन्होंने भी लाखों रुपए निवेश कर दिए, जो गुम हो गए।तीसरे पीड़ित ने बताया कि उनके खाते से बिना किसी ओटीपी के ही 10 लाख रुपए की निकासी हो गई। फिलहाल तीनों मामलों की जांच साइबर थाना पुलिस कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:05 am

हिसार के जाखोद खेड़ा स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग:ग्राम पंचायतों ने सांसद जेपी को लिखा पत्र; बोले- यात्रियों को होती है असुविधा

हिसार जिले के बालसमंद क्षेत्र स्थित जाखोद खेड़ा रेलवे स्टेशन को क्षेत्र का प्रमुख ग्रामीण स्टेशन माना जाता है। यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी और आम नागरिक आवागमन करते हैं। बावजूद इसके, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19814 का इस स्टेशन पर ठहराव नहीं है, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें नजदीकी अन्य स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने के लिए अतिरिक्त खर्च और समय की हानि उठानी पड़ती है। पंचायतों ने सांसद को भेजा ज्ञापनक्षेत्र की पंचायतों ने इस समस्या को लेकर सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी को पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि कई बार ट्रेन संख्या 19814 (सिरसा-कोटा एक्सप्रेस) और 14030 (श्री गंगानगर एक्सप्रेस) का जाखोद खेड़ा स्टेशन पर क्रॉसिंग भी होती है। ऐसे में रेलवे को तकनीकी रूप से सिरसा-कोटा एक्सप्रेस को यहां रुकना ही पड़ता है। यदि इस ट्रेन को जाखोद खेड़ा स्टेशन पर नियमित ठहराव दे दिया जाए, तो यात्रियों को सुविधा मिलेगी और रेलवे को टिकट बिक्री से अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा। रेलवे को भी होगा आर्थिक लाभग्रामीणों का कहना है कि जाखोद खेड़ा स्टेशन पर सिरसा-कोटा एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी। इस स्टेशन से प्रतिदिन आसपास के 15 से 20 गांवों के लोग यात्रा करते हैं। यदि ट्रेन यहां रुकेगी तो टिकट बिक्री में बढ़ोतरी होगी और यात्रियों का कीमती समय भी बचेगा। ग्रामीणों की अपील—रेलवे जल्द ले निर्णयग्रामीणों ने सांसद से आग्रह किया है कि वे रेलवे मंत्रालय से इस विषय पर बात करें और ट्रेन संख्या 19814 (सिरसा-कोटा एक्सप्रेस) का जाखोद खेड़ा स्टेशन (JKHI) पर ठहराव सुनिश्चित करवाएं। उनका कहना है कि यह निर्णय क्षेत्र के हजारों यात्रियों के लिए राहत भरा कदम साबित होगा और ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:04 am