डिजिटल समाचार स्रोत

बीडा में नहीं लिया जाएगा आवासीय क्षेत्र:झांसी में सर्वे के बाद हटाए जाएंगे आवासीय गाटा, ग्रामीण बोले- अच्छा फैसला

झांसी में विकसित हो रहे बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) में आवासीय क्षेत्र नहीं लिया जाएगा। सर्वे कर आवासीय गाटों को हटाया जाएगा। यही नहीं, आवासीय क्षेत्र का और अधिक विकास किया जाएगा। जिन 33 गांवों में बीडा विकसित होना है, वहां के ग्रामीण ये मांग कर रहे थे। बुधवार को खैरा, राजापुर, बसाई और इमिलिया गांव में चौपाल लगाकर अफसरों ने स्थिति साफ कर दी। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि ये अच्छा फैसला है। समस्याओं के निराकरण के लिए चौपाल बीडा में शामिल 33 गांवों के किसानों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए अफसर गांवों में ही चौपाल लगाएंगे। बुधवार को इसकी शुरूआत हुई। एसडीएम सदर देवयानी और एसडीएम न्यायिक परमानन्द ने खैरा, राजापुर, बसाई और इमिलिया गांव में चौपाल लगाई। इस दौरान किसानों से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशनकार्ड, पेयजलापूर्ति आदि से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित विरासत के मामलों की जानकारी ली और जिनकी विरासत दर्ज नहीं पाई गई। तत्काल दर्ज कराई गई। विवादित मामलों का सर्वे होगा बीडा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने किसानों से कहा कि जिन गांवों के गाटा नंबर अधिग्रहण के संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशित हुई है, उनमें अगर आबादी विकसित है तो सर्वे कराकर उन नम्बर्स को अधिग्रहण से हटा दिया जाएगा। बीडा में आवासीय क्षेत्र नहीं लिया जाएगा। बल्कि आवासीय क्षेत्र को और बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने परिसम्पत्तियों के विवादित मामलों का सर्वे कराकर सूची तैयार कराने की जानकारी भी दी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:43 am

तस्कर कर्नल उर्फ सोनाराम की 2.50 करोड़ की प्रोपर्टी फ्रीज:मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से खुद व परिवार के नाम बनाई इमारत, पांच बैंक खाते भी कराए लॉक

जोधपुर पुलिस ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले तस्कर सोनाराम विश्नोई उर्फ कर्नल और उसके परिवार की ढाई करोड़ रुपए कीमत की प्रोपर्टी एनडीपीएस एक्ट की धारा 68F के तहत सीज की है। इसके साथ ही आरोपियों के पांच बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया है। आरोपियों ने मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त से करोड़ों की यह प्रोपर्टी बनाई थी। डीसीपी (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ तस्करों द्वारा अर्जित संपत्तियों को भी सीज करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इसी क्रम में शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले तस्कर नया गांव बालाजी मंदिर रोड विद्या भवन के सामने निवासी तस्कर सोनाराम विश्नोई उर्फ कर्नल (52) पुत्र मानाराम, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में 4 मामले दर्ज हो रखे हैं, उस पर नकेल कसने के लिए उसकी प्रोपर्टीज के साक्ष्य जुटाए गए। इसके लिए शास्त्री नगर थानाधिकारी जुल्फिकार के साथ एसआई शैतान चौधरी, कांस्टेबल हनुमानराम, प्रकाशचंद्र, लाखाराम और श्रवण की टीम ने लगातार मशक्कत करते हुए सोनाराम की संपत्तियों के सबूत संकलित किए। फ्रीजिंग के लिए दिल्ली की सक्षम कोर्ट में भेजी पत्रावली डीसीपी वर्मा के अनुसार तस्कर सोनाराम, उसकी पत्नी शांतिदेवी और पुत्र अनिल विश्नोई की संपत्ति के बारे में पुख्ता जानकारी एकत्र कर इन्हें फ्रीज किया गया है। अब इन्हीं प्रोपर्टी की सीजिंग के लिए दिल्ली की SAFEMA (Smugglers and Foreign Exchange Manipulators (Forfeiture of Property) Act) में पत्रावली प्रेषित की गई है। वहां से पुष्टि होने पर तस्कर सोनाराम उर्फ कर्नल और उसके परिवार द्वारा अर्जित ढाई करोड़ रुपए की प्रोपर्टी की सीजिंग की अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में भी अलग से जांच की जा रही है। इसमें उसकी भूमिका पाए जाने पर संबंधित विभाग को भी लिखा जाएगा। तस्कर व परिवार पर दर्ज हो रखे हैं कई मामले

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:40 am

कश्मीर का टूर कैंसिल कर रहे एमपी के लोग:भोपाल में बुकिंग कराने कोई नहीं आ रहा; इंदौर, उज्जैन-ग्वालियर में भी ऐसे ही हाल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद भोपाल समेत मध्यप्रदेश से गर्मी की छुट्‌टी में घूमने के लिए कश्मीर जाने वाले लोग अपने ट्रिप को कैंसिल कर रहे हैं। भोपाल में बुधवार को कश्मीर के टूर की बुकिंग कराने कोई नहीं पहुंचा। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर-ग्वालियर में भी ऐसी ही स्थिति रही। यहां 200 से ज्यादा बुकिंग कैंसिल हो गई। टूरिस्ट सिर्फ अप्रैल की बुकिंग ही नहीं, मई और जून की बुकिंग भी कैंसिल कर रहे हैं। ज्यादातर ने 1 मई के बाद कश्मीर घूमने का प्लान बनाया था, क्योंकि डेढ़ महीने के लिए बच्चों के स्कूल की छुटि्टयां लग रही थी। कश्मीर ट्रिप कैंसिल करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड घूमने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। भोपाल के विजय सिंह ने बताया, मई में बच्चों की स्कूल की छुट्‌टी लग रही थी। इसलिए परिवार समेत वैष्णोदेवी और श्रीनगर जाने का प्लान था, जो कैंसिल कर दिया है। अब नैनीताल जाने का प्लान बना रहे हैं। कश्मीर न जाते हुए हिमाचल-उत्तराखंड का प्लानभोपाल में ट्रेवल्स के संचालक एसके पाली बताते हैं, भोपाल से कश्मीर, हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड घूमने जाने वाले टूरिस्ट दिल्ली या ग्वालियर तक फोर व्हीलर से जाते हैं। यदि बड़ी फैमिली है तो ट्रेवलर जैसी गाड़ियों को सीधे वहां तक ले जाते हैं। पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर, वैष्णोदेवी के लिए भी बुकिंग होती है, लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वे लोग चिंतित हैं, जो 1 मई के बाद घूमने जाने वाले हैं। कश्मीर के पर्यटक कम होंगेभोपाल के ही ट्रेवल्स संचालक योगेंद्र सिंह गुड्‌डू चौहान का कहना है कि टूरिस्ट पैलेस पहलगाम में आतंकी हमले से सिर्फ वहां के होटल इंडस्ट्री या अन्य कारोबार पर ही नहीं, मध्यप्रदेश की ट्रेवल्स इंडस्ट्री पर भी असर पड़ेगा। हर साल मई में स्कूलों की छुट्‌टी लगने पर लोग फैमिली समेत कश्मीर पहुंचते हैं। ज्यादातर फोर व्हीलर या बसों से जाते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में इनकी बुकिंग घट जाएगी। ग्वालियर की दो बुकिंग कैंसिल कीभोपाल के आईएसबीटी स्थित ट्रेवल्स कंपनी के संचालक विजय श्रीवास्तव ने बताया, भोपाल के दो टूरिस्ट बुधवार को बस से ग्वालियर होते हुए कश्मीर जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपने बुकिंग कैंसिल करा दी। देवास के प्राइमेक्स ट्रेवल्स के पल्लव सिंह ठाकुर ने बताया, मई में 25 हजार रुपए में कश्मीर टूर करवा रहे थे। जिसमें 5 नाइट का पैकेज था। श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम में नाइट स्टे भी रखा था, लेकिन आतंकी हमले के बाद यह टूर कैंसिल कर दिया है। इसमें देवास के भी टूरिस्ट भी शामिल थे। अब कश्मीर टूरिज्म को प्रमोट नहीं करेंगे। इंदौर: 50 लोगों ने कैंसिल किए टूरकश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना और उसमें टूरिस्ट को निशाना बनाकर हत्या करने के बाद से इंदौर से कश्मीर जाने वाले पर्यटकों ने कश्मीर के टूर पैकेज कैंसिल करा दिए है। काफी संख्या में लोगों ने अपने कश्मीर टूर पैकेज कैंसिल कराए हैं। इंदौर के ट्रैवल एजेंट्स से मिली जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को आतंकी घटना के बाद से बुधवार शाम तक अप्रैल के सभी टूर पैकेज कैंसिल करवा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने टूर कैंसिल कराए हैं। वहीं 20 से ज्यादा ने रिशेड्यूल किए हैं। उज्जैन: लोगों के ग्रुप ने कैंसिल किया टूरउज्जैन में मेक माय ट्रिप का संचालन करने वाले शुभम जैन ने बताया, अभी कश्मीर जाने का पिक सीजन है। 11 लोगों का ग्रुप जाने वाला था, लेकिन पहलगाम में आतंकी घटना के बाद उन्होंने कहा है कि एक-दो दिन में हम आपको जवाब देंगे, नहीं तो ट्रिप कैंसिल कर देना। इसी तरह दिल्ली का एक ग्रुप ने भी बुकिंग करवा रखी थी। उन्होंने तो मना ही कर दिया है। शुभम ने बताया कि अब हम भी लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि कश्मीर नहीं जाए। इससे अच्छा हिमाचल प्रदेश का प्लान कर लें। अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है। उज्जैन में बीते 24 सालों से अमरनाथ पर जत्था ले जाने वाले मनोज ने बताया कि 14 अप्रैल से बुकिंग शुरू हुई है। अब तक रोज 20-25 लोग रोज पूछताछ के लिए आते थे, लेकिन बुधवार को एक भी व्यक्ति पूछताछ के लिए नहीं आया है। इसमें सबसे ज्यादा पहलगाम से बुक होती थी। बालटाल से कम होती थी। कल की घटना के बाद स्थिति को देखते हुए आज डर के कारण लोग नहीं आए। ग्वालियर: अप्रैल, मई के कश्मीर टूर पैकेज कराए कैंसिल, जून-जुलाई वाले होल्ड पर कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना और उसमें टूरिस्ट को निशाना बनाकर हत्या करने के बाद से ग्वालियर से काफी संख्या में लोगों ने अपने कश्मीर टूर पैकेज कैंसिल कराए हैं। गोडिंगा होलिडे ट्रेवल्स इवेंट एक्टिविटी के सेल्स एक्जीक्यूटिव अमन गुप्ता ने बताया कि कश्मीर में अप्रैल, मई और जून के महीने पीक सीजन के होते हैं। यहां होटल, कैब सभी महंगा होता है। उनके जरिए शहर के लोगों ने करीब 150 से ज्यादा लोगों के टूर पैकेज बुक किए गए थे, जबकि हर दिन 10 से 15 कॉल टूर पैकेज की पूछताछ के लिए आ रहे थे, लेकिन 22 अप्रैल को आतंकी घटना के बाद से बुधवार शाम तक अप्रैल और 15 मई तक के सभी टूर पैकेज कैंसिल करवा दिए गए हैं। संख्या में लगभग 70 पैकेज होंगे, जबकि 15 मई के बाद से और जून, जुलाई तक के पैकेज हैं। वह अभी उलझन में हैं कि कैंसिल कराएं या नहीं कराएं। ऐसे कस्टमर में अपने टूर पैकेज होल्ड करा दिए हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:30 am

भांजी ने मामा के घर में की चोरी:जिस मामा ने पाला पोसा उसी के घर में चोरी कर प्रेमी के साथ भागी भांजी, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर में मामा के घर रह रही भांजी ने उन्हीं के चूना लगा दिया। युवती ने चार लाख का माल मामा के यहां से उड़ाया और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घर पर युवती का मोबाइल मिला। जिसमें व्हाट्स एप चैट मिली इससे घटना का खुलासा हो सका। पीड़ित ने बुधवार को रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रावतपुर आनंद नगर निवासी नफीस खान ने बताया कि उसकी 18 साल की भांजी उनके घर में ही बचपन से रह रही है। 13 अप्रैल को बिना कुछ बताए घर से अचानक कहीं चली गई। काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उसका मोबाइल घर पर ही छूट गया था। व्हाट्सएप चैट में किसी लड़के से बातचीत की पुष्टि हुई है। उसमें उसने नगदी और जेवर लेकर घर से भागने की बात लिखी है। घर में देखा तो पत्नी के जेवर एक सोने की चेन, दो अंगूठी, पायल और दो लाख नगद करीब चार लाख का माल गायब है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर रावतपुर केके मिश्रा ने बताया कि जिस मोबाइल नम्बर पर मैसेज किए गए थे। उसकी सीडीआर और लोकेशन निकलवाई जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर माल भी बरामद किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:30 am

महेंद्रगढ़ की नंदिनी ने वेट लिफ्टिंग में कांस्य पदक:राज्य स्तर पर 63 किलो भार वर्ग में, नेशनल क्वालीफाई किया, प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में राज्य स्तर पर आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 63 किलो भारवर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। घर पहुंचने पर उसका सम्मान समारोह आयोजित किया। उसने नेशनल क्वालीफाई भी किया है। 23 मई को प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। कनीना के वार्ड नंबर पांच निवासी वेट लिफ्टर नंदिनी पुत्री देवेंद्र ने राज्य स्तर पर आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 63 किलो भारवर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बुधवार को कनीना पहुंचने पर नगरपालिका चेयरमैन, पार्षदों वे क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बेटी को सम्मानित किया।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहकर 23 मई से महाराष्ट्र के कोहल्हापुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी नंदिनी ने अपना स्थान पक्का किया है। नंदिनी के पिता देवेंद्र ने बताया कि जिला स्तर 23 मार्च को प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। हाल ही में 11 अप्रैल को फरीदाबाद के सामुदायिक केंद्र में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नंदिनी ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक हासिल किया है। अब 23 मई को कोल्हापुर महाराष्ट्र में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। नगर पालिका चेयरपर्सन डॉ रिंपी यादव ने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाओं ने समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में जिले का गौरव बढ़ाया है। माता-पिता अपनी बेटियों को समान अवसर दे नंदिनी की यह सफलता कनीना की बेटियों की प्रतिभा और मेहनत का जीवंत प्रमाण है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे कस्बे की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रही है। नगर पालिका की ओर से नंदिनी को हरसंभव सहयोग मिलेगा, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत और कनीना का नाम रोशन कर सके। हर माता-पिता को चाहिए कि वे बेटियों को समान अवसर दें। बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, और नंदिनी ने यह सच्चाई एक बार फिर साबित कर दी है। ये रहे मौजूद इस दौरान पार्षद राजेंद्र सिंह लोढ़ा, पार्षद दीपक चौधरी, पार्षद योगेश, पार्षद सूबे, पार्षद नितेश गुप्ता, रामप्रताप यादव दादा, देवेंद्र, पार्षद ऊषा, पार्षद रेखा कुमारी, राजकुमार पार्षद, पूर्व पार्षद मोहन सिंह, मनोज यादव, राजकुमार पार्षद, मुकेश नंबरदार, कैप्टन जयपाल सिंह, भगवान दास, पूर्व पार्षद कमल यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:30 am

नारनौल में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में रोष:भाजपा युवा मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च, पूर्व पार्षद ने की कड़ी कार्रवाई मांग

हरियाणा के नारनौल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है। इसी रोष स्वरूप बुधवार देर शाम को भाजपा युवा मोर्चा नारनौल द्वारा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में भयावह आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। नगर पार्षद एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश आईटी सहप्रमुख सिकंदर सैनी ने बताया कि इस आतंकी हमले में 28 लोगों की धर्म पूछकर हिंदू होने पर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस कैंडल मार्च में युवा जिला उपाध्यक्ष राजेश सैनी, युवा मंडल महामंत्री विपुल यादव, युवा मंडल सचिव प्रवीण कुमार, भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष सतीश वाल्मीकि, ललित वाल्मीकि, केडी बीरबल, आकाश शर्मा, रॉकी सैनी, सुनील कुमार, हिमांशु कुमार,अशोक सैनी, नरेंद्र सैन, सुंदर यादव, कृष्ण हवलदार, सुभाष, अमन, जयसिंह, नीरज और दीपक आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। पूर्व पार्षद ने भी जताया रोष पूर्व पार्षद पूर्व ग्रीवेंसेज सदस्य जिला महेंद्रगढ़ दयानंद सोनी ने केंद्र सरकार को पहलगाम में हुए निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमले करने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। आंतरिक हमले के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों को भी अपनी राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर मानवतावाद एवं देशहित की भावनाओं को ऊपर रखकर इस मामले में केंद्रीय सरकार के साथ खड़ा रहना चाहिए। समस्त देशवासियों की भी भावना है कि आतंकवादी संगठनों एवं उनका सहयोग करने वाले सभी शक्तियों को ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए जिससे उनके होंसले परास्त हों।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:30 am

मौसम का हाल:तापमान फिर 41 डिग्री, लू जैसे हालात, अगले 4 दिन तपिश भरे

बुधवार को फिर लू चलने जैसी स्थिति बन गई। दोपहर 12 से 3 बजे के बीच हवा तो चल रही थी, लेकिन एहसास गरमागरम हो रहा था। सुबह 10 बजे तक धूप सामान्य थी, लेकिन फिर तेज होती चली गई। अगले चार दिन मौसम इसी तरह का रहने वाला है। 28 अप्रैल से दिन के मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है। हलके बादल छाएंगे, जिससे धूप का लगातार रहने वाला सफर बीच-बीच में थमता रहेगा। हालांकि इससे तापमान पर असर नहीं होगा। यह 39 से 41 डिग्री के बीच ही रहने वाला है। बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। मंगलवार रात पारा 24 डिग्री रहा, जो औसत से 2 डिग्री अधिक रहा। अच्छी बात यह है कि दिन में तेज गर्मी पड़ने के बाद शाम के समय हवा चलने से थोड़ी राहत मिल रही है। इस बार अप्रैल में गर्मी को रोकने वाले पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहे हैं। विक्षोभ आए, लेकिन हलके बादल ही छाए रहे। पिछले दो साल के मुकाबले इस बार सबसे कम विक्षोभ आए हैं। वहीं इस महीनेे में चौथी बार दिन का तापमान 41 डिग्री पार हुआ है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:24 am

लवकुश चौराहा पर डबलडेकर ब्रिज:2 स्टील गर्डर लॉन्च, 30 और बचे, 7 माह में ट्रैफिक चलाने का दावा

इंदौर-उज्जैन रोड के लवकुश चौराहा पर बन रहे डबलडेकर ब्रिज का बड़ा काम बुधवार तड़के से शुरू हो गया। 228 पिलर इस ब्रिज के लिए बनाए गए हैं। इन पर 32 स्टील गर्डर लॉन्च किए जाना हैं। इनमें से 2 गर्डर बुधवार तड़के लॉन्च कर दिए गए। यह काम अब लगातार चलता रहेगा। 7 महीने बाद इस ब्रिज से ट्रैफिक शुरू करने का दावा है। हमेशा ट्रैफिक जाम में उलझा रहने वाला लवकुश चौराहा सिग्नल फ्री हो जाएगा। डबलडेकर ब्रिज भी दिसंबर तक बन गया तो ऐसा पहली बार होगा, जब शहर में पांच फ्लायओवर समय से पहले बनने का रिकॉर्ड बनेगा। इससे पहले खजराना, भंवरकुआं, फूटीकोठी और लवकुश चौराहा पर सुपर कॉरिडोर से एमआर-10 ब्रिज समय से पहले तैयार हुए हैं। सीईओ रामप्रकाश अहिरवार के मुताबिक डबलडेकर ब्रिज की हर दिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जा रही है। यहां पर तीन शिफ्ट में काम कराया जा रहा है। 25-25 करोड़ लागत की तीन मशीनें लगाकर सबसे अहम पिलर बनाने का काम कराया गया। इस ब्रिज के लिए 228 पाइल खोदकर स्ट्रक्चर बनाया जाना था। 25 साल तक के ट्रैफिक को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा 16 हिस्सों में हो रहा ब्रिज का काम 16 हिस्सों में डबलडेकर ब्रिज का काम हो रहा है। पाइल, पाइल कैप, स्टील कंपोजिशन जैसे काम सौ फीसदी हो चुके हैं। पैनल कास्टिंग जैसे काम 96 फीसदी पूरे हो गए हैं। 30 दिन में ब्रिज नजर आने लगेगा। सिंहस्थ के लिहाज से यह ब्रिज बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:23 am

यमुना पुश्ता एलिवेटेड का निर्माण करेगी यूपीडा:नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिलेगी कनेक्टिविटी; फरीदाबाद, दिल्ली के 10 लाख वाहनों को फायदा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और नोएडा एक्सप्रेस वे के ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) करेगा। निर्माण में जितना भी खर्च आएगा उसका वहन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण उठाएगा। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। सिचाई विभाग से एनओसी मिलने के बाद योजना की डीपीआर तैयार की जाएगी। इसमें थोड़ा संशोधन भी होगा। सिर्फ एलिवेटेड ट्रैक पर बनेगा एक्सप्रेस वेपहले ये एक्सप्रेस 6 लेन का एलिवेटेड और आठ लेन ऑन ग्राउंड बनाया जाना था। लेकिन अब इसे सिर्फ एलिवेटेड ही बनाया जाएगा। इसकी वजह यमुना के डूब क्षेत्र में बने फॉर्म हाउस और अवैध कंस्ट्रक्शन है। अगर इसे ऑनग्राउंड बनाया जाएगा तो अवैध निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में इसे सिर्फ एलिवेटेड छह लेन का ही बनाएंगे। इसके बनने से दिल्ली, फरीदाबाद के लोग सीधे इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा सकेंगे। उनको नोएडा एक्सप्रेस वे पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नोएडा के एरिया में सबसे ज्यादा होगा एलिवेटेडप्राधिकरण का विचार था कि इस एलिवेटेड का निर्माण एनएचएआई करे। इसके लिए इसे पहले एनएच घोषित कराने की मांग की गई थी। लेकिन बाद में बोर्ड में चर्चा की गई कि इस एलिवेटेड का लाभ नोएडा , ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण को होगा। ये तीनों मिलकर इसका निर्माण करा सकती है। हालांकि सबसे ज्यादा हिस्सा नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में करीब 24 किमी का होगा। ऐसे में खर्चे का प्रतिशत सबसे ज्यादा नोएडा को वहन करना पड़ सकता है। एयरपोर्ट की दिल्ली से सीधे कनेक्टिविटीदरअसल ये एक्सप्रेस वे छह लेन एलिवेटेड होगा। ये ओखला बैराज से हिंडन यमुना होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे तक जाएगा। ये नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली से सीधे कनेक्टिविटी भी होगी। इसका फायदा तीनों प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर-नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे को होगा। प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने बताया कि बोर्ड में चर्चा के बाद जो भी निर्णय आया है उसका उसका पालन किया जाएगा। ये लिंक ट्रैफिक लोड को देखते हुए बहुत अहम है। क्या है योजना इसे समझेवर्तमान में नोएडा ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए एक्सप्रेस वे है। ये एक्सप्रेस वे जीरो पाइंट पर यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ता है। प्राधिकरण का प्लान है यमुना पुश्ता रोड पर एक एलिवेटेड वे बनाया जाए। जोकि हिंडन यमुना दोआब होते हुए हिंडन नदी को पार करते हुए यमुना एक्सप्रेस वे तक जाएगा। दो स्थानों पर प्रवेश और निकास के लिए लूप या अंडरपास बनाने की आवश्यकता होगी। यानी लूप या अंडरपास सेक्टर-168 एफएनजी को कनेक्ट करने के लिए। दूसरा सेक्टर-150 में सेक्टर-149ए व सेक्टर-150 के बीच 75 मीटर चौड़ी सड़क को कनेक्ट करेगा। क्यो पड़ रही जरूरतप्राधिकरण ने बताया- वर्तमान में एक्सप्रेस वे के दोनों ओर औद्योगिक संस्थागत और वाणिज्यिक क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहे है। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे लखनऊ एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आदि के कारण नोएडा एक्सप्रेस वे पर भार बढ़ा है। साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से यहां वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी। इस स्थिति यमुना पुश्ता पर एक्सप्रेस वे समानांतर एलिवेटेड रोड ट्रैफिक के लोड को कम करेगी। साथ ही वाहन चालकों को जाम नहीं झेलना होगा। इससे होगा ये फायदाइस रोड के बनने से दिल्ली हरियाणा की ओर जाने वाली व ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे एवं अन्य शहरों को जाने वाला यातायात नोएडा में बिना प्रवेश किए उक्त एक्सप्रेस वे से सीधे गुजर जाएगा। भविष्य में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जाने वाला ट्रैफिक सुगम होगा। आगरा ,लखनऊ के जाने वाले लोगों को आसानी होगी। प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकेगा।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:23 am

वापसी में फ्लाइट किराया 20 हजार तक:इंदौर से कश्मीर टूर की 20 से ज्यादा बुकिंग कैंसल हुई

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जिन लोगों ने कश्मीर घूमने के लिए होटल के साथ फ्लाइट टिकट बुकिंग करवाई थी, उन्होंने अपनी यात्रा निरस्त कर दी है। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मानें तो इंदौर से 24 घंटे में 20 से ज्यादा टूर की बुकिंग निरस्त हो गई है। मई-जून के जिनके टिकट थे, वे भी अपनी यात्रा निरस्त कर रहे हैं। उधर, वापसी में फ्लाइट किराया 20 हजार तक पहुंच गया है। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने कहा कि 24 घंटे में कश्मीर की 20 से ज्यादा बुकिंग कैंसल हो गई है। आगे की तारीख के जिनके भी टिकट हैं, वे भी यात्रा निरस्त कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर भारी भीड़इंदौर से गए सीनियर सिटीजन ग्रुप के 75 लोगों ने यात्रा निरस्त कर दी। ग्रुप के महेश डाकोलिया ने कहा कि श्रीनगर से दिल्ली होते हुए यात्री इंदौर आ रहे हैं। फ्लाइट में सीटें फुल होने से यात्री आ नहीं पा रहे हैं। 75 में से 5 लोगों के ही टिकट गुरुवार की फ्लाइट में हुए है। ऐसे में 5 लोग गुरुवार को बाकी शुक्रवार और आगे की तारीख में आएंगे। श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की काफी भीड़ है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:21 am

यूपीएससी ट्रेंड:25 साल में रैंक-1 सबसे ज्यादा तीसरा अटैम्प्ट देने वाले लाए, 5 ने पहली ही बार में देश में टॉप किया

यूपीएससी में किसी को एक अटैम्प्ट में ही सफलता मिल जाती है तो किसी को अच्छी रैंक लाने में 3-4 अटैम्प्ट लग जाते हैं। वर्ष 2000 से 2024 तक के 25 साल के आंकड़े बताते हैं कि पहली रैंक लाने वाले अधिकांश उम्मीदवारों के 2-3 अटैम्प्ट लगते हैं। यूपीएससी टॉपर ज्यादातर 3 अटैम्प्ट वाले बनते हैं। 25 साल में 8 टॉपर्स ने ऐसा किया है। वहीं, कुल 13 टॉपर्स ने 2-3 अटैम्प्ट में रैंक-1 हासिल की। ट्रेंड बताता है कि 72% टॉपर्स को रैंक-1 लाने के लिए 2-4 साल का समय लगा। साथ ही 5 टॉपर्स ऐसे थे जिन्होंने एक ही अटैम्प्ट में सफलता हासिल की। एकेडमिक बैकग्राउंड की बात करें तो पिछले पांच साल के टॉप-3 का एनालिसिस बताता है कि सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स ने इस दौरान टॉप-3 में स्थान बनाया। इनमें 8 टॉपर्स ने तो बीटेक किया था। यानी पिछले पांच साल में कम से कम एक बीटेक स्टूडेंट ने टॉप-3 में जगह बनाई है। एक खास बात यह भी है कि ज्यादातर टॉपर्स ने सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया हुआ था। ह्यूमैनिटीज से ग्रेजुएशन करने वाले भी चार टॉपर्स बने हैं। इसके बाद बीकॉम और इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट्स शामिल हैं। पांच साल में 73 फीसदी बेटियों ने टॉप किया यूपीएससी में लड़कियों का सक्सेस रेट अधिक है। पिछले पांच साल के यूपीएससी टॉपर्स में 73% लड़कियां रही हैं। हर साल कम से कम एक लड़की ने टॉप-3 में जगह बनाई है। वहीं, सबसे अधिक रैंक वन टॉपर्स देने में उत्तर प्रदेश आगे है। पिछले 25 साल में रैंक-1 लाने वालों में पांच यूपी के थे। इसके बाद हरियाणा से तीन और राजस्थान से दो टॉपर बने। इसके अलावा पिछले 25 साल में ऑप्शनल सब्जेक्ट का भी एक रोचक ट्रेंड सामने आया। ज्यादातर रैंक-1 टॉपर्स ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पॉलिटिकल साइंस को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुना।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:19 am

आतंकी हमले से सदमे में शहर:वीणा नगर में वेदना; हर आंख नम, सुशील का शव पहुंचते ही मची चीत्कार, अंतिम विदाई आज

वीणा नगर में मंगलवार से छाया मातम बुधवार रात सुशील नथेनियल का शव पहुंचते ही चीत्कार में बदल गया। हर किसी की आंख नम हो गई। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले एलआईसी के ब्रांच मैनेजर सुशील नथेनियल के घर पड़ोसी और रिश्तेदारों का तांता मंगलवार से ही लगा हुआ है। पड़ोसी अजय बैंडवाल ने बताया सुशील जी ने मुझे गोद में खिलाया है। वे बड़े भाई की तरह मिलते थे। आलीराजपुर से जब भी आते तो शनिवार या रविवार को मिल लेते थे। सुशील के बेटे आस्टीन के दोस्त राम ने बताया कि कुछ दिन पहले ही परिवार ने कश्मीर जाने का प्लान बनाया था। सभी खुशी-खुशी इंदौर से निकले थे, लेकिन पता नहीं था कि ऐसा मंजर हो जाएगा। कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने बताया हमारा उनसे पारिवारिक संबंध था। वे हर त्योहार सेलीब्रेट करते थे। हमेशा हंसकर मिलते थे। बुधवार को उन्हें अंतिम विदाई देंगे। घायलों-परिजन का नि:शुल्क उपचारअरबिंदो हॉस्पिटल व भंडारी समूह के संस्थापक चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी व चांसलर डॉ. मंजुश्री भंडारी ने सुशील नथेनियल की बेटी सहित परिवार के सदस्यों को नि:शुल्क उपचार में सहयोग की घोषणा की। डॉ. भंडारी ने कहा यह कृत्य निंदनीय है। हम सभी भारतीय हमले की घोर निंदा करते हैं। दु:ख की घड़ी में हम सब साथ हैं। मेरे समूह के अस्पतालों में हमले में घायलों, मृतकों के परिजन को नि:शुल्क उपचार देंगे। कलेक्टर, विधायक मेंदोला पहुंचे घर घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार रात से ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था। बुधवार सुबह कलेक्टर आशीष सिंह वीणा नगर पहुंचे। यहां बातचीत के बाद कुछ परिजन से मिलने प्राइम सिटी पहुंचे। कलेक्टर ने कहा खुद मुख्यमंत्री पूरे मामले को देख रहे हैं। हादसे की जानकारी के बाद इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला भी परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उनके साथ एमआईसी सदस्य व प्रभारी महापौर राजेंद्र राठौर भी थे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:18 am

हादसा:बायपास पर ट्रक में घुसी कार, पति-पत्नी की मौत

कनाड़िया क्षेत्र में बायपास पर मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। वे कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। दंपती लहूलुहान हालत में कार में फंसे रहे। राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलवाकर दंपती को अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुकी थी। कार में मिले मोबाइल और अन्य सामान से पहचान कर पुलिस ने परिजन को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक अंकित पिता किशनलाल अग्रवाल और उनकी पत्नी परिनिधि निवासी दुर्गा नगर की मौत हुई है। घटना मंगलवार रात करीब 2 बजे मॉल के सामने हुई। जिस जगह हादसा हुआ, वहां रोड पर ब्रिज बनाने का काम चल रहा है। स्पीड ब्रेकर आने पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए। पीछे से आ रहे अंकित कार को संभाल नहीं सके और कार ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कार के अगले हिस्से में फंस गए। कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे का ब्लैक स्पॉट बन चुका है यह हिस्सा बायपास पर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। यह हिस्सा ब्लैक स्पॉट बन चुका है। निर्माण के चलते कई बार रोड बंद कर दिया जाता है। अंधेरा रहने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। बेटे को दादा-दादी के पास छोड़ा परिजन ने बताया, अंकित और परिनिधि का 8 साल का बेटा है। दंपती देर रात कार्यक्रम से लौटने वाले थे और बुधवार सुबह बेटे को स्कूल जाना था। इसलिए बेटे को छोटे भाई और दादा-दादी के पास छोड़कर गए थे। अंकित गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्टर थे। वे नगर निगम में भी सिविल कॉन्ट्रेक्ट ले चुके हैं। कहा जा रहा है कि दंपती किस प्रोग्राम में गए थे ये बात परिजन को नहीं पता थी। देर रात एक्सीडेंट होने के बाद पुलिसकर्मियों ने फोन कर बताया कि आपके घरवालों का एक्सीडेंट हो गया है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:16 am

नोएडा में हैबिटेट एंड कन्वेंशन सेंटर के लिए फिर तैयारी:217वीं बोर्ड बैठक में विस्तार से चर्चा; पीपीपी मॉडल बनाया जा सकता है, 395 करोड़ का प्रोजेक्ट

सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर-94 में बनने वाले हैबिटेट एंड कन्वेंशन सेंटर के लिए दोबारा से मंथन शुरू हो गया है। इस योजना पर 2021 में काम शुरू किया गया। लेकिन कुछ महीनों बाद काम बंद कर दिया गया। 217वीं बोर्ड बैठक में मुख्य सचिव के सामने इस योजना का विस्तार रूप रखा गया। जिस पर मंथन के बाद दोबारा से इसकी डीपीआर और एक प्रजेंटेशन तैयार करने के लिए कहा गया। इसे अगली बोर्ड में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। अब इसे पीपीपी मॉडल पर बनाया जा सकता है। सीईओ नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि बोर्ड के मिनट्स के अनुसार जो भी निर्देश आए उसका पालन किया जाएगा। उसमें हैबिटेट सेंटर के लिए दोबारा से प्रजेंटेशन तैयार करने को कहा गया है। एक महीने में इसका प्रजेंटेशन को तैयार किया जाएगा। जिसे बोर्ड मैंबर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद इस पर काम शुरू किया जा सकता है। ये प्रजेंटेशन हैबिटेट सेंटर की वायबिलिटी को देखते हुए बनाया जाएगा। ताकि बनने के बाद इसका उपयोग किया जा सके। 395 करोड़ से होगा तैयार इस परियोजना की रूपरेखा साल 2017 में तैयार की गई थी। इसको स्मार्ट बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के रूप में विकसित करते हुए ग्रीन बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया। ग्रीन प्लेटिनम रेटिंग के लिए इसे प्रस्तावित कर दिया गया था। इस इमारत व आसपास होटल, आवासीय, व्यवसायिक टावर की योजना भी प्राधिकरण ने निकाली थी। जून 2020 में परियोजना का काम शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। तय हुआ कि सिविल निर्माण पर 433 करोड़ रुपए की लागत आएगी। हालांकि एक साल पहले इसको घटाकर 395 करोड़ कर दिया था। बेसमेंट और चारदिवारी का निर्माण शुरू हुआ था चार-पांच बार प्राधिकरण ने टेंडर जारी किए लेकिन कोई एजेंसी नहीं आई। यूपी राजकीय निर्माण निगम ने हैबिटेट सेंटर का काम जुलाई 2021 में शुरू कराया था। लेकिन मौके पर नाममात्र का काम हुआ। बेसमेंट की खुदाई और चारदीवारी का काम शुरू हुआ। बेसमेंट में पानी आने से काम बंद हो गया। इस समय भी काम बंद पड़ा है। ऐसे में यूपी राजकीय निर्माण निगम से काम का जिम्मा लेने का निर्णय प्राधिकरण ने लिया है। हैबिटेट सेंटर की इमारत अभी तक 31 मंजिल की बननी प्रस्तावित है। 62088 वर्ग मीटर में बनना थाइसका निर्माण 62088 वर्ग मीटर में होना था। इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के तहत इसका निर्माण कराए जाने की योजना तैयार की थी। इसके भवन स्मार्ट बिल्डिंग के आधार पर बनाए जाने थे। हैबिटेट सेंटर डबल बेसमेंट, भूतल के अलावा 29 मंजिल और कन्वेंश सेंटर भूतल के अलावा चार मंजिल डबल बेसमेंट के साथ बनाया जाना था। कन्वेंशन सेंटर में पार्किंग, प्री फंक्शन एरिया, बैक्वेंट हॉल, ऑडिटोरियम और कांफ्रेंस हॉल बनना था। हैबिटेट सेंटर में पार्किंग, फूड कोर्ट, आर्ट गैलरी, वर्कशॉप, प्रतीक्षालय, क्लब, जिम, स्विमिंग पुल आदि बनाए जाने प्रस्तावित थे। काम शुरू होने पर दो साल में बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। अब वायबिलिटी पर तैयार होगा प्रजेंटेशनअब हैबिटेट सेंटर का प्रजेंटेशन इसकी वायबिलिटी पर तैयार होगा। दरअसल एक्सप्रेस वे पर आज भी कई इमारत बनी है जिनका व्यवसायिक स्पेस खाली है। ये योजना भी व्यवसायिक श्रेणी की है। ऐसे में इसकी वायबिलिटी चेक करने के साथ इसका प्रजेंटेशन तैयार किया जाएगा। जिसके बोर्ड में रखा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:16 am

आगरा में रेलवे की वजह से रुका मेट्रो का काम:मन:कामेश्वर मंदिर से SN मेडिकल कॉलेज स्टेशन के बीच रुका है मेट्रो की टनल खोदाई का काम

रेलवे की वजह से मन:कामेश्वर मंदिर स्टेशन से SN मेडिकल कॉलेज स्टेशन के बीच मेट्रो का काम रुका हुआ है। पिछले 2 महीने से यहां टनल की खोदाई का काम नहीं हो रहा है। इसके लिए रेलवे की ओर से अब तक NOC नहीं मिली है। जबकि मेट्रो की ओर से इसके लिए आवेदन किया जा चुका है।SN मेडिकल कॉलेज से मन:कामेश्वर स्टेशन तक टनल की खोदाई का काम होना है। इस दूरी के बीच में रेलवे का ट्रैक है, जिसके नीचे काम होना है। इसके लिए रेलवे से अभी तक NOC नहीं मिल सकी है। रेलवे ट्रैक होने के कारण उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPRMC) को रेलवे ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं दी है। ऐसे में सितंबर के बाद ही आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन चलने की संभावना है। रेलवे से मांगी गई अनुमतियूपीएमआरसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय के अनुसार, पहले कॉरिडोर में SN मेडिकल कॉलेज से मन:कामेश्वर स्टेशन के बीच बिजलीघर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक है। इसके नीचे से मेट्रो ट्रेन के लिए टनल की खोदाई होनी है। इसकी खोदाई के लिए रेलवे से अनुमति के लिए दो महीने पहले ही प्रक्रिया कर दी है। अभी तक रेलवे से टनल की खोदाई करने के लिए NOC नहीं मिली है। इस वजह से खोदाई का कार्य रुका हुआ है। इसके अलावा आरबीएस स्टेशन, राजा की मंडी स्टेशन और आगरा कॉलेज स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। कार्य में हो जाएगी देरीइन स्टेशनों पर सिविल कार्य चल रहा है। SN मेडिकल कॉलेज-मन:कामेश्वर स्टेशन के मुकाबले इन तीनों स्टेशनों का कार्य जल्दी पूरा हो जाएगा। एक स्टेशन का कार्य बाधित होने के कारण सितंबर से आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का संचालन होने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:13 am

कुप्रथा का दंश...:नीट की तैयारी कर रही राजगढ़ की 16 साल की बेटी सदमे में

बाल-विवाह, बाल-सगाई और नातरा-झगड़ा के विवाद रोज सामने आ रहे हैं। इन मामलों में प्रशासन को भी शिकायतें मिल रही हैं। बुधवार को नातरा-झगड़ा का एक विवाद सामने आया है। खिलचीपुर ब्लॉक के एक गांव की 16 साल की बच्ची, जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है, सदमे में है। दरअसल, खिलचीपुर के पीपल्या-कलां गांव के ही ससुराल पक्ष के लोग बच्ची के परिजन पर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। शादी न करने पर 11 लाख रुपए झगड़े की रकम चुकाने के लिए कह रहे हैं। दरअसल, 16 साल की इस बच्ची के दादाजी ने बचपन में उसकी सगाई कर दी थी। इस पूरे मामले में सामाजिक संस्था अहिंसा वेलफेयर सोसायटी को शिकायत मिलने के बाद नाबालिग की बुधवार को काउंसलिंग की गई। वेलफेयर सोसायटी के मनीष दांगी बताते हैं कि काउंसलिंग का प्रतिवेदन गुरुवार को प्रशासन को देंगे। इधर, बाल विवाह के मामले में प्रशासन को 7 बच्चों के विवाह की तैयारियों की सूचना तस्दीक के लिए दी गई है। पुष्टि होगी तो एफआईआर कराएंगे ^अ​हिंसा वेलफेयर सोसायटी ने ही 4-5 सूचनाएं दी हैं। ये सभी राजगढ़ की हैं। तस्दीक के लिए सीडीपीओ को पत्र भेज दिए हैं। शादी की तैयारी चल रही है। बाल विवाह की पुष्टि होती है, तो एफआईआर दर्ज कराएंगे। -सुनीता यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:12 am

इनेलो नेता कर्ण की टिप्पणी पर संतोष बैनिवाल का जवाब:कहा-भरत सिंह ऐलनाबाद जनता की आवाज, चौटाला के बयान ताऊ देवीलाल के संस्कार नहीं

इनेलो युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण चौटाला द्वारा ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनिवाल पर की गई टिप्पणी का सरपंच एसोसिएसन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दड़बा गांव की सरपंच संतोष बैनिवाल करारा जवाब देते हुए कहा कि कर्ण चौटाला ने जो टिप्पणी की है, वो ताऊ देवीलाल के संस्कार नहीं है। वो अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें। उन्होंने डीसी साहब को भी बदनाम करने की कोशिश की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दड़बा की सरपंच संतोष बैनिवाल जारी बयान में कहा कि मैंने चौ. देवीलाल के पौते के वीडियो देखा है। जिसमें ऐलनाबाद के विधायक चौ. भरत सिंह बैनिवाल पर टिप्पणी की गई। मैंने सुना है कि ताऊ देवीलाल के बहुत अच्छे संस्कार दिए गए हैं, पर उस टिप्पणी की मैं बहुत निंदा करती हूं।संतोष बैनिवाल ने कर्ण चौटाला को नसीहत देते हुए कहा कि जिस हिसाब से वो बोल रहे हैं, वो ताऊ देवीलाल के संस्कार नहीं है। क्यूंकि जिस गणमान्य व्यक्ति के लिए बोले हैं, वो व्यक्ति आज ऐलनाबाद की जनता की आवाज है और वो ऐलनाबाद की जनता का फैसला है। और उनको बताना चाहूंगी कि वो आपके दादा की उम्र के हैं, उम्र का लिहाज करके और सोच समझ करके और अपने पद की गरिमा रखते हुए बोलना चाहिए। गले में किसी को भी हो सकती है दिक्कत : संतोषसरपंच संतोष बैनिवाल ने कहा कि गले में दिक्कत तो किसी को भी हो सकती है, विधायक जी से बोला नहीं जाता तो उनके गले में इंफेक्शन है। दूसरी बात उन्होंने ये कही थी कि ऐलनाबाद की जनता आज के दिन विधायक चुनके पच्छताह रही है। उनको कहना चाहूंगी कि इतनी बड़ी लीड देना, ये ऐलनाबाद की जनता का प्यार था। ऐलनाबाद की जनता ने आपको भी इतना प्यार दिया कि 20 साल तक आपको विधायक चुना। ऐलनाबाद की जनता के लिए क्या करवायासंतोष बैनिवाल ने कहा कि काम की बात करती हूं कि ऐलनाबाद की जनता पच्छताह रही है। चौ. अभय सिंह पढ़े-लिखे थे, विधानसभा में बोल सकते थे, पर मेरा उनसे एक सवाल है कि विधानसभा में उन्होंने बोलकर ऐलनाबाद की जनता का क्या करवाया है। एक भी काम ऐसा हो, ऐलनाबाद की जनता के लिए किया हो, किया होता तो आज के दिन ऐलनाबाद की जनता उन्हें नहीं नकारती। डीसी को भी बदनाम करने की कोशिश : संतोषसंतोष ने कहा कि दूसरी उन्होंने एक बात और कही थी, डीसी साहब के पास गए तो और ये बात कही उनको। मैं डीसी से 50 बार मिल चुकी हूं। डीसी शांतनु शर्मा बहुत अच्छे इंसान है। वो समझते हैं, उनको हर तरह के इंसान से रूबरू होना पड़ता है। कोई पढ़ा-लिखा होता है तो कोई अनपढ़ होता है। जिस हिसाब से उन्होंने डीसी साहब को बदनाम करने की कोशिश की है तो मैं उनसे कहना चाहूंगी कि आप भी अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें। ऐलनाबाद की जनता को आज अहसास है, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता : कर्णइनेलो युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्ण चौटाला ने कहा कि आज जो भी परिस्थितियां हुई है, उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ा। हम तो आगे संघर्ष करना जानतें हैं और करेंगे। लेकिन उसका भुगतभौगी असली में कौन है, वो ऐलनाबाद की जनता से पूछिए। आज उनको इस बात का अहसास है, जो तुम्हारी लड़ाई लड़ता था, तुमने उसको हरा दिया। ऐसे इंसान को विधायक बनाया, जिसके लिए ट्रांसलेटर की जरूरत पड़ती हैकर्ण चौटाला बोले कि एक ऐसे इंसान को विधायक बना दिया, जिसके लिए स्पीकर को भी एक ट्रांसलेटर साथ में सुनने के लिए रखना पड़ता है कि ये बोल क्या रहा है। जब डीसी साहब से बात हुई तो मैंने उनसे पूछा कि विधायक से आपकी बात हुई। कहने लगे कि बात हुई तो थी, पर समझ नहीं आई, बोले क्या। जनता जानती है कि क्या हुआ है उनके साथ, उन्होंने क्या गलती करीं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:12 am

पंक्चर-मैकेनिक के बेटे का UPSC में सिलेक्शन:क्या फिर यूपी का दौर लौट रहा; लगातार 4 साल से टॉपर्स दे रहा

जालौन के अश्वनी शुक्ला के पिता टीवी मैकेनिक हैं। संत कबीरनगर के इकबाल के पिता सड़क किनारे पंक्चर की दुकान लगाते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा- 2024 के फाइनल रिजल्ट में ये दोनों युवा सिलेक्ट हुए हैं। ये सिलेक्शन बताते हैं कि यूपी के युवाओं में कितनी ललक है, प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए। प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 1 है। दूसरे स्थान पर हिसार की हर्षिता गोयल हैं। इस बार टॉप-10 में यूपी के 3 युवाओं का सिलेक्शन हुआ। पिछले 5 सालों का UPSC का रिजल्ट देखें तो पता चलता है कि फिर से यूपीएससी सिलेक्शन में यूपी का दौर लौट रहा है। सिविल सेवा परीक्षा में यूपी का पिछले 5 साल में प्रदर्शन कैसा रहा? कितने छात्रों का चयन हुआ? क्या राज्य सरकार तैयारी के लिए मदद उपलब्ध कराती है? भास्कर एक्सप्लेनर में पढ़िए- सवाल 1- सिविल सेवा परीक्षा में पिछले 5 साल में यूपी का प्रदर्शन कैसा रहा? जवाब- पिछले 5 साल में सिविल सेवा परीक्षा में यूपी के टॉपर्स- 2024 का रिजल्ट- प्रयागराज की शक्ति दुबे UPSC- 2024 की टॉपर हैं। यह उनका 5वां प्रयास था। टॉप- 20 में राज्य की 4 लड़कियां शामिल हैं। वहीं कुल संख्या देखें, तो यह 5 है। 2023 का रिजल्ट- आदित्य श्रीवास्तव UPSC के टॉपर थे। वो लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने लखनऊ के CMS से 12वीं पास किया और फिर IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली। 2023 में सिविल सेवा परीक्षा के टॉप- 20 में यूपी के 8 छात्रों का सिलेक्शन हुआ था। 2022 का रिजल्ट- इशिता किशोर टॉपर रहीं। ये भी यूपी के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं। 2017 में दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। 2022 में सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होने वाले टॉप- 100 में 12 यूपी के थे। 2021 का रिजल्ट- श्रुति शर्मा की ऑल इंडिया रैंक 1 थी। वह मूलरूप से यूपी के बिजनौर की रहने वाली हैं। उस साल टॉप- 100 में कुल 19 छात्रों का राज्य से चयन हुआ था। 2020 का रिजल्ट- सिविल सेवा में टॉप 100 में यूपी के 10 छात्रों का सिलेक्शन हुआ था। सवाल 2- प्रयागराज से टॉपर शक्ति दुबे कौन हैं? जवाब- सिविल सेवा परीक्षा टॉपर शक्ति दुबे प्रयागराज के नैनी में मामा भांजा तालाब की रहने वाली हैं। उनके पिता देवेंद्र दुबे दरोगा हैं। मूल रूप से बलिया की रहने वाली शक्ति ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है। इसके बाद BHU से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। इसके बाद 2018 से सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी थी। शक्ति दुबे के पिता देवेंद्र दुबे ने कहा- मेरे लिए गर्व का पल है। बच्ची ने जो मेहनत की, ये उसी का फल है। ये ईश्वर का आशीर्वाद है। वो पढ़ने में बहुत मेहनती थी। मुझे पहले से उम्मीद थी कि वो सिलेक्ट होगी। पिछले साल इंटरव्यू तक जाकर सिलेक्शन नहीं हो सका था। प्रभु ने शायद उससे बड़ी व्यवस्था कर रखी थी। शक्ति दुबे की मां प्रेमा देवी ने कहा कि वो पढ़ने में बहुत अच्छी है। हमें उम्मीद थी कि सिलेक्शन हो जाएगा। सवाल 3- शक्ति दुबे के अलावा यूपी से और किन छात्रों का सिलेक्शन हुआ? जवाब- अब तक की जानकारी के मुताबिक, शक्ति दुबे समेत 20 से ज्यादा छात्रों का चयन टॉप- 100 में हुआ है। सहारनपुर की कोमल पुनिया की रैंक 6 है। कन्नौज के मयंक त्रिपाठी की ऑल इंडिया रैंक 10 है। सवाल 4- UPSC की तैयारी के लिए यूपी सरकार छात्रों को क्या मदद दे रही? जवाब- मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना के तहत गरीब विद्यार्थियों को सरकारी नौकरियों की फ्री तैयारी कराई जाती है। 16 फरवरी, 2021 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी शुरुआत की थी। इस योजना के तहत तैयारी कर रहे 13 छात्रों ने इस बार सिविल सेवा परीक्षा पास की है। शगुन कुमार ने 100वीं रैंक हासिल की। सीतापुर के मयंक बाजपेई ने 149वीं रैंक हासिल की है। बरेली के आयुष जायसवाल ने 178वीं, लखनऊ की अदिति दुबे ने 180वीं, प्रतापगढ़ की सौम्या शर्मा ने 218वीं, प्रयागराज के प्रतीक मिश्रा ने 234वीं और गौतमबुद्ध नगर की आंचल ने 399वीं रैंक हासिल किया है। सवाल 5- सबसे ज्यादा IAS किस राज्य से हैं? जवाब- सबसे ज्यादा सिविल सर्वेंट उत्तर प्रदेश से हैं। 1951 से लेकर 2015 तक आईएएम अफसरों की राज्यवार संख्या की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सबसे ज्यादा 717 अफसर उत्तर प्रदेश से हैं। दूसरे नंबर पर बिहार है। तीसरे नंबर पर राजस्थान, चौथे पर तमिलनाडु और पांचवें नंबर पर आंध्र प्रदेश है। सवाल 6- क्यों माना जा रहा है कि यूपी का दौर यूपीएससी सिलेक्शन में लौट रहा? जवाब- यूपीएससी के रिजल्ट 2021, 2022, 2023 और 2024 के टॉपर यूपी से ही निकले हैं। औसतन टॉप- 10 में 3 से 4 कैंडिडेट्स हैं। यही नहीं, टोटल सिलेक्शन में भी यूपी के कैंडिडेट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके पहले 1990 तक यूपी का यूपीएससी में डंका बजा। फिर यह तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और राजस्थान की तरफ शिफ्ट हो गया था। सिविल सर्विस के एक्सपर्ट बताते हैं- 2011 में यूपीएससी में सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) पैटर्न लागू हुआ। सीसैट में अंग्रेजी भाषा की अनिवार्यता से यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं। इसकी वजह से यूपी से सिलेक्शन कम हुआ। बाद में सीसैट को क्वालिफाइंग कर दिया गया। इसका परिणाम यूपी के रिजल्ट पर दिखने लगा है। सवाल 7- यूपी से सिलेक्शन ज्यादा क्यों होते हैं? इसका क्रेज क्यों इतना ज्यादा है? जवाब- पहली वजह है, परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की सबसे ज्यादा संख्या। दूसरी है, यूपी के कई जिलों जैसे प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ आदि में कई प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं। ये यूपीएससी की तैयारी के लिए जाने जाते हैं। यूपी में प्रशासनिक सेवा की तरफ लोगों के रुझान का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां लोग बच्चों को जज, कलेक्टर बनने का आशीर्वाद देते हैं। ------------------------ ये खबर भी पढ़ें... यूपी में हीटवेव का अलर्ट, 47 डिग्री तक जाएगा पारा, शरीर का तापमान बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ेगा यूपी में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने वाला है। इसी के साथ गर्मी और उमस से हाल बेहाल होने लगा है। मौसम विभाग ने 22 अप्रैल को राज्य के 16 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। यूपी में यह इस सीजन का पहला हीटवेव अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा। इससे अधिकतम तापमान 47 डिग्री पहुंचने का अनुमान जताया गया है। यह तापमान हीट स्ट्रोक को बुलावा देने वाला होता है। हीट-वेव की स्थिति में सेहत के प्रति थोड़ी लापरवाही भी हीट स्ट्रोक की वजह बन जाती है। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:11 am

वेस्टर्न सेक्टर में फिर से सक्रिय हुए टेरर कैंप:राजस्थान बॉर्डर के पास पाकिस्तान का बहावलपुर...यहां जैश मुख्यालय में हमास की एंट्री, बड़ी संख्या में रिक्रूटमेंट संभव

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के धर्म पूछकर किए गए नरसंहार के बाद वेस्टर्न सेक्टर में पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठनों के नए गठजोड़ सामने आए हैं। राजस्थान के खाजूवाला बॉर्डर से महज सौ किमी की दूरी पर बहावलपुर स्थित जैश ए मोहम्मद के मुख्यालय में इन दिनों हमास की मौजूदगी ने इंटेलिजेंस एजेंसियों को चौका दिया है। मीडिल ईस्ट के देशों के बाद ये पहली बार हो रहा है कि वेस्टर्न सेक्टर को निशाना बनाने के लिए आईएसआई ने हमास की जैश के नेताओं के साथ मीटिंग की हुई है। पिछले दिनों जामिया मस्जिद सुभानअल्लाह परिसर में हुए तकरीर के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। जहां एक ओर आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े टीआरएफ ने बाहरी लड़ाकों की भर्ती की है, वहीं जैश ने भी हमास से हाथ मिलाया है। सुरक्षा जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में यदि वेस्टर्न सेक्टर में लेबनानी हिजबुल्लाह जैसे संगठन की एंट्री होती है तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। फंडिंग के लिए मीजान बैंक के खातों का उपयोग कोरोना काल के बाद जैश ने अपनी गतिविधियों की फंडिंग के लिए नई मस्जिदों के निर्माण के नाम पर बड़े स्तर पर चंदा (ज़कात) वसूली कर रहा है। इसके लिए पाकिस्तान की मीज़ान बैंक के खातों को उपयोग किया गया है। बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल टेरर फाइनेंसिंग के लिए होने पर दो साल पहले यूएन की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था। अब फिर से इस लिस्ट से हटते ही पाकिस्तान ने फिर से आतंकी संगठनों को फंडिंग के लिए खुली छूट दे रखी हैं। हमास को पैसे चाहिए, जैश को लड़ाके हमास के लड़ाकों को वेस्टर्न सेक्टर में आतंकी के तौर पर इस्तेमाल करने की तैयारी है। वहीं पीओके में पाकिस्तान फौज के बढ़ते विरोध के बाद स्थानीय युवा नहीं मिल रहे हैं। जैश के पास कैडर और पैसा संसाधन की कमी नहीं है। हमास के पास लड़ाकों की कमी नहीं लेकिन आर्थिक रूप से वह कमजोर पड़ गया है। भास्कर एक्सपर्ट- मेजर जनरल (रिटायर्ड) सुधाकर वेस्टर्न ही नहीं, बांग्लादेश में भी एंट्री: जैश के मुख्यालय में हमास की एंट्री की पहले से तैयारी थी। यहीं नहीं बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां हमास जैसे कई मिडिल ईस्ट के आतंकी संगठन सक्रिय हो गए हैं। ये भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वार को बढ़ावा देने के लिए अहम माना जा रहा है। चीन भी अस्थिरता को बढ़ावा दे रहा है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:11 am

डीपटेक और GCC लीडर्स होंगे एक मंच पर:IIT कानपुर एलुमनी एसोसिएशन की ओर से भारत इंटेलिजेंस समिट 2025 का होगा आयोजन

IIT कानपुर एलुमनी एसोसिएशन की ओर से भारत इंटेलिजेंस समिट 2025 का आयोजन 26 अप्रैल किया जाएगा। ये आयोजन IIT एलुमनी सेंटर, बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। यह समिट भारत के डीपटेक (Deeptech) परिदृश्य में शामिल सभी हितधारकों के बीच रचनात्मक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इसमें उभरते हुए स्टार्टअप्स, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCCs), शैक्षणिक संस्थान और निवेश समुदाय एक साथ आएंगे ताकि स्वदेशी तकनीकों के विकास को गति दी जा सके। एलुमनी एसोसिएशन को दी बधाई आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल अग्रवाल ने कहा, आईआईटी कानपुर एलुमनी एसोसिएशन को इस समयानुकूल आयोजन के लिए शुभकामनाएं। भारत के डीपटेक हब बनने के लक्ष्य को देखते हुए, तकनीकी संस्थानों और GCCs के बीच सहयोग एक स्वाभाविक कदम है। इनके पास मौजूद गहन ज्ञान, वैश्विक पहुंच और अनुसंधान क्षमताएं हमारे राष्ट्रीय डीपटेक लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी।” उन्होंने कहा- यह पहल भारत सरकार की विकसित भारत 2047 और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य तकनीकी आत्मनिर्भरता, नवाचार-आधारित उद्यमिता और उच्च गुणवत्ता वाले बौद्धिक पूंजी का विकास है। कई सत्रों में होगा आयोजन इस कार्यक्रम में उच्च-प्रभाव वाले सत्रों की विशेषता होगी, जिनमें नीति चर्चाएं, सीमा प्रौद्योगिकियों पर उद्योग-विशिष्ट पैनल, ईएसजी कार्यान्वयन और आर एंड डी मॉडल शामिल होंगे। साथ ही इंटरैक्टिव डेमो, उभरती प्रौद्योगिकी प्रदर्शनियां और शैक्षणिक-उद्योग प्रदर्शनियां भी शामिल होंगी। क्यूरेटेड नेटवर्किंग लाउंज और पिच प्रतियोगिताएं जीसीसी, स्टार्टअप्स और निवेशकों के बीच सार्थक जुड़ाव के अवसर प्रदान करेंगे। ये होंगे मुख्य वक्ता आयोजन के मुख्य वक्ताओं में संकेत अटल (CEO Salesforce), नवनीत कपूर (हेड ऑफ टेक्नोलॉजी, MAERSK), हर्ष खन्ना (Wells Fargo), संतोष मिश्रा (पार्टनर PwC), रामा रामकृष्णन (प्रिंसिपल डायरेक्टर माइक्रोसॉफ्ट), आलोकनाथ डे (एंजल इन्वेस्टर और पूर्व CTO, Samsung RD), संजय गुप्ता (CEO, कर्नाटक डिजिटल इकोनॉमी मिशन), प्रो. सच्चिदानंद त्रिपाठी (डीन, कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी, आई आई टी कानपुर), प्रो. ऋषिकेश कृष्णन (निदेशक, IIM बेंगलुरु), प्रो. सदागोपन (पूर्व निदेशक IIIT-बेंगलुरु) शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:10 am

सिरसा में बिजली निगम टीम व पुलिस से हाथापाई:कनेक्शन काटने पर खेत पड़ोसियों का ऐतराज, ट्रैक्टर-पुलिस गाड़ी के टायर आगे लेटी महिलाएं

सिरसा के एक गांव में बिजली निगम की टीम और पुलिसकर्मियों से हाथापाई हो गई। बिजली निगम की टीम खेत में ट्यूबवैल कनेक्शन काटने गई थी। जब खेत पड़ोसियों ने विरोध जताया तो पुलिस बुलानी पड़ी। फिर भी बिजली निगम और पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। उस दौरान बिजली निगम के जेई और लाइनमैन टयूबवैल का कनेक्शन काटकर ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने लगे तो दो महिलाओं एवं अन्य युवक ने विरोध किया। महिलाएं ट्रैक्टर के टायर आगे लेट गई और आगे जाने से रास्ता रोक लिया। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस के साथ भी उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी। यहां तक कि एक महिला पुलिस गाड़ी के आगे खड़ी हो गई। पुलिसकर्मियों ने उसे मुश्किल से हटाया। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी से महिला ने मारपीट भी की। यह मामला भुरटवाला गांव का है। इस मामले में ऐलनाबाद थाना पुलिस ने बिजली निगम की शिकायत पर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और झगड़ा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत दो महिलाएं और अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, दोनों पक्षों में पंचायती तौर पर बातचीत हुई, पर सुलह न बनीं। चार माह पहले फसल खराब के डर से नहीं काटा कनेक्शनऐलनाबाद सब डिविजन से एसडीओ संदीप गोदारा के अनुसार भालाराम ने कुछ माह पहले भुरटवाला में अपनी जमीन से टयूबवैल कनेक्शन कटवाने के लिए बिजली निगम को शिकायत दी हुई थी। करीब चार माह पहले बिजली निगम की टीम कनेक्शन काटने गई थी। उस दौरान खेत पड़ोसी ने ऐतराज जताया और कहा कि फसल खराब हो जाएगी। कारण है कि टयूबवैल कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर खेत के बीचोंबीच था, जिस कारण फसल खराब होने का डर था। अब निगम की टीम दोबारा गई थी कनेक्शन काटने, फिर भी नहीं मानेंइस पर बिजली निगम की टीम वापस लौट गई। ऐसे में फसल कटाई के बाद बिजली निगम की टीम बुधवार को दोबारा कनेक्शन काटने गई तो फिर वहीं रवैया अपनाया। इसलिए सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बुला ली। निगम टीम कनेक्शन काटने के बाद ट्रांसफार्मर को ट्रैक्टर के जरिए शिफ्ट करने के लिए दूसरी जगह लेकर जा रही थी। तभी महिला व युवक ट्रैक्टर के टायर के आगे लेट गए। पुलिस को दी धमकीपुलिस ने उनको हटाने की कोशिश की तो महिलाओं ने महिला पुलिसकर्मी से मारपीट की। वह सभी पुलिस व उनकी टीम के साथ गाली-गलौज करने लगे। पुलिस की गाड़ी के आगे महिलाओं ने खड़े होकर उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस को धमकी दी कि तुम्हारी वर्दी उतरवाउंगी। प्रोटेक्शन के लिए गई थी पुलिसऐलनाबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली निगम की टीम ने पुलिस प्रोटेक्शन के लिए सूचना दी थी। वहां पर पुलिस से भी बदतमीजी की। बिजली निगम की शिकायत पर दोनों महिला व युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जमीनी विवाद से भी जुड़ा मामलादरअसल यह मामला जमीनी विवाद से भी जुड़ा है। कारण है कि भुरटवाला का जाखड़ परिवार, जो खेतों में ढा़णियों में रहता है। बलबीर सिंह के नाम करीब 19 एकड़ जमीन है। इसमें साढ़े 9 एकड़ जमीन चिलकनी ढाब निवासी बलबीर के भांजे सुभाष के नाम है और 9-9 कनाल जमीन सुभाष की मां सहित यानी बलबीर की चारों बहनों के नाम पर है। बाकी सवा दो-दो एकड़ जमीन सुभाष के मामा की दो बेटियां, जिनके नाम है। जमीन वापस लेना चाहती सुभाष के मामा का कोई बेटा नहीं था, सिर्फ दो बेटियां है। सुभाष भी सात-आठ साल तक अपने नैनिहाल मामा के पास रहा था। अब वापस कुछ समय से अपने गांव में रहता है। अब मामा की बेटियां दोनों सुभाष और बाकी सभी से अपनी जमीन वापस लेना चाहती है। इसको लेकर विवाद चल रहा है। सुभाष की मौसी, जिसके नाम 9 कनाल जमीन है, उसी में यह ट्यूबवैल कनेक्शन है। इसलिए सुभाष के चाचा भालाराम ने यह कनेक्शन कटवाने के लिए शिकायत दी हुई है। वहीं इस मामले से जुडा एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें महिला युवक को छुड़वाने के लिए पुलिस से भिड़ती नजर आ रही है। दरअसल झगड़ा व विरोध के चलते पुलिस ने युवक को हिरासल में ले लिया था और पुलिस गाड़ी में बैठा लिया। उस युवक को छुड़वाने को महिला पुलिस से भी भीड़ जाती है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:09 am

अमेरिकी उपराष्ट्रपति बोले- मैंने ताज सिर्फ तस्वीरों में देखा था:पत्नी का गाइड से पूछा- ये प्यार की निशानी कैसे बन गया, मुमताज कौन थीं?

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आगरा के ताजमहल में 1 घंटे 10 मिनट तक रुके। उनके साथ पत्नी उषा, बेटे विवेक, इवान और बेटी मिराबेल थे। आगरा के नितिन उन्हें गाइड कर रहे थे । नितिन ने बताया कि कैंपस में पैर रखते ही जेडी वेंस के मुंह से निकला- ताज को मैंने सिर्फ तस्वीरों में देखा था। यह वाकई बहुत सुंदर है। उनकी पत्नी ऊषा वेंस ने पूछा- मुमताज कौन थीं? ऐसा क्या हुआ कि यह इमारत प्यार की निशानी बन गई। वेंस के बेटे भी ताज और उसके मुख्य गुंबद को लेकर सवाल पूछ रहे थे। 4 साल के बेटे विवेक ने पूछा कि इतने भारी-भारी पत्थर यहां कैसे लाए गए? कैसे इन्हें इतनी ऊंचाई पर रखा गया, क्या उस समय भी क्रेन होती थीं? वेंस के तीनों बच्चे भारतीय रंग में नजर आए। दोनों बेटे एक जैसे ट्रेडिशनल कुर्ता-पैजामा पहने हुए थे। ताजमहल का मेन गुंबद जेडी वेंस के बड़े बेटे को खास पसंद आया। उन्होंने गाइड नितिन के साथ इसे 2 बार देखा। जेडी वेंस के परिवार ने क्या-कुछ पूछा, उन्हें इसके क्या जवाब मिले, यह जानने के लिए दैनिक भास्कर ने गाइड नितिन से डिटेल में बात की। पढ़िए पूरी बातचीत... सवाल. ताजमहल को देखने के बाद जेडी वेंस का पहला रिएक्शन क्या था?जवाब. जब वो अंदर आए और ताजमहल को देखा, तब उन्होंने सबसे पहला शब्द बोला- वॉउ। इसके बाद उन्होंने पूछा कि ताजमहल को किसने बनवाया और इसे बनाने के पीछे क्या कारण थे। मैंने उन्हें बताया कि इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की मोहब्बत की याद में बनवाया था।सवाल. ताजमहल को बनवाने में कितने साल लगे, इसमें कौन सा मार्बल लगा है?जवाब. ताजमहल को बनाने में 20 साल लगे। इसमें राजस्थान के सफेद संगमरमर का इस्तेमाल किया गया था।सवाल. किसने ज्यादा सवाल पूछे, जेडी वेंस या उनकी पत्नी ने?जवाब. जेडी वेंस से ज्यादा उनकी वाइफ ताजमहल की हिस्ट्री जानने में दिलचस्पी ले रही थीं। आर्किटेक्चर के बारे में जानने में उनकी ज्यादा क्यूरोसिटी थी। सवाल. क्या सेकेंड लेडी ने ताजमहल के फाउंडेशन के बारे में भी पूछा?जवाब. जी हां, मैंने उन्हें बताया कि ताजमहल पानी के कुएं पर बना है। इसके ऊपर एबनी वुड लगाई गई है। उन्होंने इस वुड की खासियत के बारे में पूछा। मैंने बताया कि यह पानी के जितने संपर्क में रहती है, उतनी ही मजबूत होती है, इसलिए इसे यमुना किनारे बनाया गया है। ये जानकर वो बहुत आश्चर्यचकित थीं।सवाल. सेकेंड लेडी ने और क्या जानना चाहा?जवाब. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी वाइफ हिस्ट्री में ग्रेजुएट हैं। उनकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी ताज के इनले वर्क पर थी। उन्होंने जाना कि कैसे नक्काशी की गई। इसे बनाने में उस समय किस-किस गैजेट का इस्तेमाल किया गया। ऐसा कौन सा प्लास्टर यूज किया गया कि आज तक इस इमारत पर समय का कोई असर नहीं पड़ा। सवाल. जेडी वेंस के बच्चों ने मार्बल को यहां तक लाने के बारे में भी पूछा ?जवाब. उनके साथ 7 साल के इवान, 4 साल के विवेक और 3 साल की बेटी मिराबेल थीं। विवेक ने पूछा- इतने भारी-भारी पत्थर को यहां तक कैसे लाया गया? मैंने उन्हें बताया कि हाथियों और बैलगाड़ी पर लाद कर पत्थरों को यहां तक लाया गया था। सवाल. क्या उन्होंने ताजमहल बनाने वाले कारीगरों के हाथ काटने को लेकर कुछ पूछा था?जवाब. नहीं, उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं पूछा। मगर, जब ताजमहल के इतिहास के बारे में बात चल रही थी, तब उन्होंने पूछा कि शाहजहां को उनको किस बेटे ने कैद कर दिया था? मैंने बताया कि औरंगजेब ने उन्हें कैद किया था। आखिरी वक्त में वो ताजमहल के पास किले में थे, वहीं से ताजमहल को देखा करते थे।सवाल. क्या वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस ने प्रेसीडेंट ट्रंप की ताज विजिट को लेकर कुछ बात की?जवाब. उन्होंने पूछा कि क्या प्रेसिडेंट को भी आपने ही ताजमहल की विजिट कराई थी। उनको ताजमहल कैसा लगा था? मैंने बताया कि उन्हें ताजमहल बहुत अच्छा लगा था। उन्होंने ने भी हिस्ट्री को लेकर कई सवाल पूछे थे।सवाल. वाइस प्रेसिडेंट जाते-जाते आपसे क्या कहकर गए?जवाब. उन्होंने कहा कि ताजमहल बेहद खूबसूरत है। इस बार मैं जल्दी जा रहा हूं, लेकिन अगली बार सर्दी के मौसम में दोबारा आऊंगा। आगरा में नाइट स्टे भी करेंगे। तब आपके साथ दोबारा ताजमहल घूमेंगे। जेडी वेंस ने वापस जाने से पहले गाइड नितिन को क्या गिफ्ट दिया... जेडी वेंस ने विजिटर डायरी पर क्या लिखा... वेंस ने ताजमहल की विजिटर बुक में लिखा- ताजमहल अद्भुत है! सच्चे प्यार, मानवीय सरलता और भारत की महान संस्कृति के प्रति श्रद्धांजलि का प्रमाण...धन्यवाद। बताया जा रहा है कि वेंस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विजिटर बुक में जो लिखा था, उसे भी पढ़ा। 2020 में ट्रम्प आएलिखा- ताज हमें प्रेरणा देता हैराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फरवरी 2020 में ताजमहल का दौरा किया। प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप उनके साथ थीं। उन्होंने ताजमहल देखने के बाद लिखा- ताजमहल हमें चकित और प्रेरणा देता है। यह भारत की संस्कृति की विभिन्नता और संपन्नता की शानदार विरासत है। थैंक्यू इंडिया। 2000 में बिल क्लिंटन ताज देखने आए उनके बाद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान 22 मार्च 2000 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी अपनी भारत यात्रा के दौरान ताजमहल देखने गए थे। उन्होंने लिखा- दुनिया में दो तरह के लोग हैं। एक वो जिन्होंने ताजमहल देखा है और दूसरे वो जिन्होंने ताज नहीं देखा है। हेलिकॉप्टर से आगरा पहुंचे वेंस, पहले पत्नी-बेटी बाहर आए वेंस परिवार के साथ मंगलवार सुबह 10 बजे आगरा पहुंचे। उनका हेलिकॉप्टर सुबह 10 बजे आगरा एयरपोर्ट पर उतरा। सबसे पहले हेलिकॉप्टर से उनकी पत्नी और बेटी बाहर आईं, फिर बेटे और अंत में वेंस आए। वेंस का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुके देकर स्वागत किया। वेंस के स्वागत के लिए 8 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होने थे, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। अमेरिकी उपराष्ट्रपति को देखने के लिए आगरा में सड़कों के दोनों ओर हजारों लोग जुटे। हालांकि, सुरक्षा कारणों से पुलिस ने अधिक भीड़ जमा नहीं होने दी। वेंस की सुरक्षा में 20 IPS, 3500 पुलिसकर्मी और ब्लैक कमांडो तैनात किए गए। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। वेंस 4 दिन के भारत दौरे पर हैं। सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे। वहां अक्षरधाम मंदिर गए, शाम को PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को जयपुर में आमेर का किला देखा था।……………………… यह खबर भी पढ़ें... अमेरिकी उपराष्ट्रपति बेटी को गोद में लेकर ताजमहल घूमे:परिवार के साथ फोटो खिंचवाईं; लिखा- अद्भुत... ये सच्चे प्यार का प्रमाण अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने आगरा में ताजमहल देखा। पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मिराबेल के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं। वेंस बेटी को गोद में लेकर ताजमहल परिसर में घूमे। वेंस के तीनों बच्चे भारतीय रंग में नजर आए। दोनों बेटे एक जैसे ट्रेडिशनल कुर्ता-पैजामा पहने हुए थे। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:08 am

यूपी में 8 दिनों में 17 डीएम बदले, बड़ा मैसेज:सरकार की छवि से समझौता नहीं, सहयोगी दलों को सुनना होगा; आगे भी बदलाव

यूपी में चल रही सियासी हलचल के बीच ब्यूरोक्रेसी में बदलाव शुरू हो गए हैं। योगी सरकार ने 8 दिन में 51 IAS के ट्रांसफर किए, इनमें 17 जिलों के DM भी हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय में भी अफसर बदले गए। इसके अलावा तीन दिन में 26 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं, इनमें 7 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व मिशन 2027 में कोई चूक नहीं चाहता है। ऐसे में कोई भी अफसर यदि सरकार की छवि और कामकाज में बाधक बनेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। यूपी के प्रशासनिक अमले में जिलाधिकारियों से लेकर पंचम तल तक आगामी दिनों में और भी बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। 21 अप्रैल की देर रात इनके ट्रांसफर किए गए थे 15 अप्रैल को इन अफसरों के ट्रांसफर हुए थे अफसरों के ट्रांसफर की 3 वजहें 1- करप्शन के आरोप: सियासी जानकारों का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि कानून व्यवस्था और केंद्र-प्रदेश सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने से यूपी में बड़ा बदलाव हुआ है। लेकिन थाना-तहसील से लेकर शासन तक जनता और जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होने की शिकायत आम है। सपा की ओर से जहां सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, भाजपा के विधायक नंद किशोर गुर्जर सहित पूर्व मंत्री, अन्य विधायक भी खुलेआम करप्शन के आरोप लगा रहे हैं। इससे सरकार की छवि खराब हो रही है, लिहाजा केंद्र और प्रदेश नेतृत्व ने अब शासन के अफसरों को मथने का दौर शुरू कर दिया है। 2- छवि की चिंता: शासन के सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों हुए फेरबदल के पीछे इन्वेस्ट यूपी के पूर्व सीईओ और निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश इफेक्ट भी है। अभिषेक प्रकाश प्रकरण से सरकार की छवि को नुकसान हुआ। उसके बाद से केंद्रीय नेतृत्व और सीएम योगी खुद शासन के अफसरों की कार्यशैली को लेकर चिंतित हैं। जिन अफसरों पर जरा भी आरोप लग रहा है, उन्हें साइड लाइन करने में देरी नहीं की जा रही है। 3- अखिलेश इफेक्ट भी नजर आया: शासन के सूत्रों के मुताबिक तबादला सूची मेंं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इफेक्ट भी नजर आया है। अखिलेश ने दो दिन पहले अफसरों की पोस्टिंग में 'सिंह साब' का आरोप लगाया था। अखिलेश ने साफ कहा कि यूपी में ठाकुर अफसर ज्यादा हैं। आईएएस की तबादला सूची में ब्राह्मण अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर पोस्टिंग दी गई है। सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का डीएम बनाया गया है। अभिषेक पांडेय को डीएम हापुड़, गजल भारद्वाज को डीएम महोबा और अनुपम शुक्ला को डीएम अंबेडकर नगर नियुक्त किया गया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कार्यालय में भी जातीय संतुलन के लिए विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव सीएम के पद पर तैनात किया है। उधर, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को खुद बयान जारी कर सपा अध्यक्ष के आरोपों पर जवाब देना पड़ा। इतना ही नहीं कई जिलों में एसएसपी और पुलिस कमिश्नर ने उनके जिलों में तैनात थानाध्यक्ष के आंकड़े तक जारी किए। ट्रांसफर में 3 बातों का ध्यान रखा गया 1- दलित और पिछड़े वर्ग को भी साध रही सरकार सियासी जानकारों का मानना है कि पिछड़े और दलित वर्ग में यह नरेटिव बनाया जा रहा था कि सरकार में जिलाधिकारियों और एसएसपी में ठाकुर और ब्राह्मण को ही सबसे अधिक मौका दिया जा रहा है। लेकिन, बीते सात दिन में जारी दो तबादला सूची में पिछड़े और दलित वर्ग के अफसरों को भी अच्छी पोस्टिंग देकर संदेश देने की कोशिश की गई है। समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन, हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां नियुक्त किया गया है। इसके अलावा तीन साल से साइडलाइन किए गए अभिषेक यादव को फील्ड पोस्टिंग देकर पीलीभीत का एसपी बनाया गया है। 2- सहयोगी दलों की भी भूमिका शासन और प्रशासन में हुए फेरबदल में सरकार के सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की भी भूमिका रही है। अपना दल एस के आशीष पटेल ने सूचना विभाग के निदेशक शिशिर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए थे। उनकी पत्नी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी एनडीए के शीर्ष नेताओं से शिकायत की थी। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी संत कबीरनगर के डीएम सहित अन्य अफसरों के खिलाफ शिकायत की थी। सूचना निदेशक और संत कबीरनगर के डीएम को भी बदला गया है। 3- केंद्र की पसंद को ध्यान में रखा शासन के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के सचिव कौशल राज शर्मा और सूचना निदेशक विशाल सिंह की पोस्टिंग केंद्र की पसंद से हुई है। कौशल राज शर्मा 2019 से पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी हैं। वहीं विशाल सिंह भी अयोध्या के नगर आयुक्त रहे हैं। उनकी भी आरएसएस और पीएमओ में अच्छी छवि है। पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन का मानना है कि कौशलराज शर्मा को केंद्र सरकार का करीबी माना जाता है। ऐसा लगता है कि केंद्र के कहने पर ही उन्हें सीएम का सचिव बनाया है। वहीं, अभिषेक प्रकाश के प्रकरण के बाद से सरकार ब्यूरोक्रेसी में सुधार करने और लगाम कसने में जुटी है। अब आगे क्या… आगामी दिनों में और भी बदलाव होगा कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग भी 30 अप्रैल को रिटायर हो रही हैं। उनकी जगह एसीएस वित्त दीपक कुमार को एसीपी नियुक्त किया जा सकता है। दीपक कुमार के पास से माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग का कार्यभार किसी अन्य अफसर को दिया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार भी जून में रिटायर हो रहे हैं। सीएम दफ्तर में और भी बदलाव संभव शासन के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय में आगामी दिनों में कुछ और बदलाव हो सकता है। कुछ सचिव और विशेष सचिव के साथ विशेष कार्याधिकारी भी नए आ सकते हैं। सीएम के एसपीएस एसपी गोयल और प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को छोड़कर कई अफसर बदले जा सकते हैं। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... हमेशा सेकेंड डिवीजन पास हुए, पहले प्रयास में IPS बने:बैलेट बॉक्स लूटने वालों पर गोली चलाने का आदेश दिया, कांग्रेस सांसद को अरेस्ट किया एक ऐसे IPS अधिकारी की कहानी, जो 36 साल की पुलिस सर्विस में हमेशा एनकाउंटर के खिलाफ रहे। लेकिन, अपने फैसलों को लेकर चर्चाओं में भी रहे। कई मौके ऐसे भी आए, जब चुनाव आयोग ने 90 के दशक में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उन्हें महत्वपूर्ण जिलों में पुलिस कप्तान बनाया। तब उन्होंने बैलेट बॉक्स लूटने वालों पर गोली चलाने का आदेश दिया। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:07 am

विजय कुमार वन विहार के नए डायरेक्टर बनाए गए

वन विभाग ने 20 अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। भोपाल वन विहार के संचालक अवधेश मीणा को डीएफओ ग्वालियर सामाजिक वानिकी और डीएफओ रायसेन विजय कुमार को डायरेक्टर वन विहार भोपाल बनाया है। एचयू खान को पीसीसीएफ उत्पादन से पीसीसीएफ और सीईओ कैम्पा बनाया है। अरविंद प्रताप सिंह को सीसीएफ बालाघाट से सीसीएफ ग्वालियर, रिपुदमन सिंह को सीएफ भोपाल से सीएफ सागर, ​क्षितिज कुमार को ओएसडी वन विभाग से डीएफओ वर्क प्लानिंग भोपाल, ऋषभा नेताम को डीएफओ पूर्व मंडला से​ डिप्टी डायरेक्टर एसटीआर नर्मदापुरम, प्रतिभा शुक्ला को डीसीएफ राज्य वन विकास निगम से डीएफओ रायसेन, पूजा नागले को डिप्टी डायरेक्टर एसटीआर नर्मदापुरम से डीएफओ उत्पादन मंडला, निकुंज पांडेय को अधीक्षक संजय टाइगर रिजर्व सीधी से डिप्टी डीएफओ औ बेदुल्लागंज, पुष्पेंद्र धाकड़ को डिप्टी डीएफओ औबेदुल्लागंज से एसीएफ एसटीआर नर्मदापुरम पदस्थ किया है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:07 am

वाराणसी में 10 मिनट में तैयार 4 फीट का डोसा:फैमिली के साथ मिलाकर खाने आते हैं लोग, सेल्फी भी लेने का क्रेज

बनारस बाबा विश्वनाथ के साथ-साथ अपने जायके के लिए प्रसिद्ध है। यहां के व्यंजन पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। लोग यहां दर्शन-पूजन के साथ-साथ जायके का स्वाद लेते हैं। ऐसा ही एक जायका है- 4 फीट का फैमिली डोसा। जैसा इसका नाम है, एक डोसे में पूरा परिवार खा सकता है। साथ ही इस बड़े डोसे के साथ सेल्फी ले सकते हैं। आज जायका सीरीज में हम आपको सागर रत्न के 4 फीट लंबे फैमिली डोसे की रेसिपी बताएंगे... वाराणसी के सागर रत्न रेस्टोरेंट में 4 फीट का डोसा तैयार होता है। यह फैमिली डोसे के नाम से प्रसिद्ध है। इसको खाने का एक अलग ही आनंद आता है। एक ही टेबल पर एक साथ चार से ज्यादा लोग इस डोसे को खा सकते हैं। इसको बनाने में कुल 10 मिनट का वक्त लगता है। डोसे के साथ यहां पर दो तरह की चटनी, आलू भाजी और सांभर दिया जाता है। 10 सालों से स्वाद बरकरार डोसा बनाने वाले लक्ष्मण शाह बताते हैं, वाराणसी में पिछले 10 साल से यह डोसा मिल रहा है। इसे खाने के लिए लोग अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट पहुंचते हैं। खाने के साथ ही इस डोसे के साथ तस्वीर लेने का भी एक अलग क्रेज है। लक्ष्मण शाह ने बताया कि डोसा बनाने में पिसा चावल, पिसा उड़द दाल, कच्चा चना दाल इस्तेमाल होता है। कस्टमर रिव्यू ----------------------- ये खबर भी पढ़ें... यूपी में 7 जिलों के कप्तान बदले...15 IPS के ट्रांसफर:सीतापुर SP को हटाया; 3 साल बाद अभिषेक यादव को जिले की कमान यूपी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 2 डीआईजी और 13 एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। 7 जिलों के SP बदले गए हैं। इनमें झांसी, महोबा, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात जिले शामिल हैं। सीतापुर SP चक्रेश मिश्रा को हटा दिया गया है। इसे सीतापुर पत्रकार हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि इस मामले के खुलासे में देरी हुई थी। इसको लेकर पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठे थे। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:07 am

1 मई से 30 मई तक तबादलों से हटेगा बैन‎:महीने भर में होंगे 40 हजार तबादले, 10% कैपिंग होगी, बड़े विभागों में यह 5% तक

प्रदेश में 3 साल बाद तबादलों से रोक हटने जा रही है। वरिष्ठ सचिवों की तबादला नीति तैयार की जा रही है, जो आगामी कैबिनेट बैठक में आएगी। 2021 में तबादला नीति घोषित हुई थी, अब 2025 में तबादलों से रोक हट रही है। हालांकि पिछले चार सालों में प्रथम श्रेणी, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के जो भी ट्रांसफर हुए वे सीएम कोआर्डिनेशन से हुए। अब एक महीने के लिए जब तबादलों से रोक हटेगी तो विभागों में 10% ट्रांसफर किए जाने की कैपिंग होगी, जबकि बड़े विभागों में यह 3 से 5% तक हो सकती है। इस लिहाज से प्रदेश में 40 हजार अफसर और कर्मचारी इधर से उधर होंगे। तबादलों के बाद ज्वाइनिंग डेट के स्थायी नियम है, जिसमें कर्मचारी को जहां ट्रांसफर हुआ है, वहां ज्वाइन करना होगा। ज्यादा ट्रांसफर पर मुख्यमंत्री समन्वय से लेना होगी मंजूरी विभागों को अगर तय समय सीमा से ज्यादा ट्रांसफर करना है तो इसके लिए मुख्यमंत्री समन्वय से मंजूरी लेना होगा। प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग, गृह और आदिमजाति कल्याण विभाग में कर्मचारियों की संख्या प्रदेश में कुल कर्मचारियों का 61% है। अहम तौर पर शिक्षकों के लिए अलग से तबादला नीति बनी हुई है, जबकि पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर विभाग की तबादला बोर्ड की अनुमति से होंगे। तृतीय श्रेणी कर्मियों के ट्रांसफर विभागाध्यक्ष कर सकेंगे। मंत्रियों-विधायकों का भी दबाव था: मंत्री-विधायक चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी उनके पसंद के हों । तबादला नीति में प्रावधान कर रहे हैं, कि जिलों में ट्रांसफर के लिए प्रभारी मंत्री का अनुमोदन जरूरी होगा।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:06 am

9 मई से होंगी सीसीएसयू की सम सेमेस्टर परीक्षाएं:विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की डेटशीट, 31 मई तक चलेंगी

सीसीएसयू ने सम सेमेस्टर कोर्सों जून-2025 की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं नौ मई से शुरू होंगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह 10 बजे से 1 बजे और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षाएं 31 मई तक चलेंगी। सीसीएसयू से संबद्ध मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और हापुड़ के कॉलेजों में सम सेमेस्टर यूजी और पीजी की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिन कोर्सों की परीक्षाएं होनी हैं उनमें एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी होम साइंस, एमएससी एजी शामिल हैं। इनके अलावा एलएलबी, एलएलएम, बीएससी एजी, बीएससी एजी होम साइंस, बीएससी होम साइंस, बीएससी होम साइंस क्लीनिकल न्यूट्रिशयन एंड डाईटीज की मेन, एक्स और बैक परीक्षाएं शामिल हैं। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम सीसीएसयू की वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम की पूरी जानकारी छात्र-छात्राएं सीसीएसयू की वेबसाइट से ले सकते हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:05 am

सीसीएसयू ने किया प्राचार्य को बहाल, प्रबंध समिति ने सस्पेंड:कनोहर लाल गर्ल्स कॉलेज में प्राचार्य प्रो. अलका चौधरी को लेकर फिर घमासान

मेरठ के कनोहर लाल गर्ल्स पीजी कॉलेज में प्राचार्य पद पर तैनाती को लेकर घमासान की स्थिति हो गई है। यहां की निलंबित प्राचार्य डॉ. अलका चौधरी को जहां बुधवार को सीसीएसयू की कुलपति ने बहाल कर दिया वहीं, इस फैसले के 3 घंटे बाद ही प्रबंध समिति ने प्राचार्य को फिर से निलंबित कर दिया है। प्राचार्य से 15 दिन में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। अलका चौधरी को उच्च शिक्षा आयोग ने कनोहर लाल कॉलेज में प्राचार्य बनाया था। 23 अक्तूबर 2021 को डॉ. अलका चौधरी ने ज्वाइन किया। नियमानुसार नियुक्ति के एक साल तक प्रिंसिपल का प्रोबेशन पीरियड होता है। इसके बाद प्रबंध समिति पदाधिकारियों और प्राचार्य अलका चौधरी ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू किए थे। जिसके बाद प्रबंध समिति ने अलका चौधरी को प्राचार्य पद से हटा दिया था। इसके खिलाफ प्राचार्य की तरफ से इस फैसले के खिलाफ कुलपति से शिकायत की गई तो कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने उनको बहाल कराते हुए प्राचार्य पद पर ज्वाइनिंग के आदेश जारी किए थे। अलका चौधरी ने प्राचार्य पद पर ज्वाइन कर लिया था। कुलपति के इस आदेश के खिलाफ प्रबंध समिति पदाधिकारी हाईकोर्ट में गए लेकिन वहां भी फैसला अलका चौधरी के पक्ष में गया। इसके बाद प्रबंध समिति पदाधिकारी डबल बेंच में गए तो वहां से भी उनको निराशा हाथ लगी। इसके बाद प्रबंध समिति पदाधिकारियों ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीमकोर्ट में फाइनल सुनवाई होती इससे पहले ही प्रबंध समिति ने अक्टूबर 2024 में अलका चौधरी को निलंबित कर दिया। इस मामले में प्राचार्य की तरफ से कुलपति के यहां अपील की गई थी। तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट में डॉ. अलका को क्लीन चिट जिस पर कुलपति ने पूरे मामले की जांच के लिए डीएसडब्ल्यू प्रो.भूपेंद्र चौधरी के निर्देशन में आरजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. निवेदिता मलिक, डीएन कॉलेज गुलावठी के प्राचार्य प्रो.योगेश कुमार एवं आरएसएस कॉलेज पिलखुवा की प्राचार्य प्रो. प्रेमलता की तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई थी। जांच समिति ने कहा कि प्रो.अलका चौधरी ने प्रबंध समिति की अनुचित वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यप्रणाली को विभिन्न माध्यमों से उजागर कर दिया था। इससे प्रबंध समिति पदाधिकारी और प्राचार्य में विवाद हुआ। जिसके चलते प्रबंध समिति ने अलका चौधरी को निलंबित किया। उन पर प्रबंध समिति द्वारा लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों भी निराधार पाए गए। समिति के अनुसार अस्थाई शिक्षिकाओं के वेतन वाउचर पर मैनेजमेंट सचिव के हस्ताक्षर हैं। समिति ने सोशल मीडिया पर प्रो.अलका चौधरी की पोस्ट को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार माना। कुलपति के ज्वाॅइन कराने के आदेश के 3 घंटे बाद फिर किया निलंबित समिति की रिपोर्ट पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने अलका चौधरी के निलंबन के आदेश को स्थगित कर दिया। सीसीएसयू ने जहां अलका चौधरी को फिर से कॉलेज में प्राचार्य पद पर नियुक्ति दे दी वहीं, 3 घंटे बाद प्रबंध समिति ने उनको फिर से निलंबित कर दिया। कॉलेज प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीरज सिंघल का कहना है कि उन्होंने रिटायर्ड जज के माध्यम से प्राचार्य की जो जांच कराई है, उस रिपोर्ट में आया है कि अलका चौधरी ने वित्त अनियमिताएं की हैं, इसलिए इनको फिर से निलंबित किया जा रहा है। प्राचार्य अपनी जगह सही हैं तो 15 दिन में वह अपना जवाब प्रबंध समिति को दे सकती हैं। कॉलेज पहुंची तो बंद मिला प्राचार्य ऑफिस वहीं, सीसीएसयू से आदेश मिलने के बाद डॉ. अलका चौधरी बुधवार दोपहर को कॉलेज पहुंचीं। अलका चौधरी के अनुसार प्राचार्या ऑफिस बंद था। उन्होंने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट दे दी है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:05 am

रेलवे अस्पताल में प्लियोमार्फिक एडिनोमा गांठ का सफल ऑपरेशन:पीड़ित रिटायर्ड रेलकर्मी को 20 साल बाद मिला इस ट्यूमर से छुटकारा

जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के रेलवे हॉस्पिटल में बुधवार को प्लियोमार्फिक एडिनोमा की गांठ का जटिल ऑपरेशन कर एक रेलवे पेंशनर को बड़ी राहत पहुंचाई गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीताराम बुनकर ने बताया कि एक रिटायर्ड रेलकर्मी चेहरे पर अभद्र दिखने वाली दाईं पैरोटिड ग्रंथि प्लियोमार्फिक एडिनोमा ट्यूमर के कारण 20 वर्ष से परेशान थे। उनकी यह गांठ पिछले तीन साल से बढ़ते हुए पांच सेमी से भी ज्यादा बड़ी हो गई थी। अपनी यही पीड़ा लेकर बुजुर्ग रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टर्स की टीम ने विभिन्न जांच करने के बाद उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी। मरीज की सहमति के बाद बुधवार को अस्पताल के नाक, कान व गला विभाग के वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुलाबसिंह सारण ने अस्पताल के मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर में इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। डॉक्टर्स की टीम में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. एमसी पंवार, नर्सिंग स्टाफ विनीता पंवार, ऋषि गहलोत, सुरेंद्र व चंद्रप्रकाश ने भी अपनी भूमिका निभाई। डॉ. बुनकर ने बताया कि इस सफल ऑपरेशन की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने इस उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि रेलवे मशीनरी का अधिकाधिक प्रयोग होना चाहिए। ताकि, रेफरल के मामलों में भी कमी आने के साथ रेल कर्मियों व उनके परिवार को भी इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:05 am

7 चीफ इंजीनियर, कई जिलों में 35 काम देखने पहुंचे:एजीएम, एसडीओ, सब इंजीनियर पर कार्रवाई, ठेकेदार ब्लैकलिस्ट

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को जांचने के लिए 7 चीफ इंजीनियर और उनकी टीम सात जिलों में पहुंची और 35 कामों को देखा। कमियां मिलने पर एमपी आरडीसी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर समेत एसडीओ, सब इंजीनियरों पर एक साथ कार्रवाई हो गई, जबकि ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। हर महीने में दो बार चीफ इंजीनियरों की टीम पहुंचेगी। निर्माण की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए जो अच्छा काम करेंगे, उन्हें नवाजा भी जाएगा। प्रदेश के विदिशा, छिंदवाड़ा, दतिया, इंदौर, मंदसौर, सागर और अनूपपुर सहित अन्य जिलों में कुल 35 निर्माण कार्यों काे देखने पहुंचे। इसमें पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, सड़क विकास निगम, भवन विकास निगम एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित कार्य शामिल थे। चीफ इंजीनियरों की रिपोर्ट का सड़क विकास निगम के एमडी भरत यादव, प्रमुख अभियंता (बीएनआर) केपीएस राणा, प्रमुख अभियंता (भवन) एसआर बघेल व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रिव्यू किया। इसके बाद कार्रवाई की गई। विदिशा जिले के महामायी मंदिर पहुंच मार्ग व्हाया पाटन कमालिया के निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानक मापदण्डों की अनदेखी पर ठेकेदार मेसर्स इंफ्रा डेवलपर्स को ब्लैक लिस्ट किया गया और संबंधित अफसरों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। दतिया में इंदरगढ़-पढोकर-समथर मार्ग में लापरवाही पर एसडीएम आरके मिश्रा और सब इंजीनियर रविकांत सारस्वत की एक वेतन वृद्धि रोकी गई, जबकि उपयंत्री संतोष शर्मा को निलंबित किया गया। सागर में जरुआखेड़ा आरओबी और सागर-खुरई-बीना कार्य में विलंब पर ठेकेदार पर पैनाल्टी लगाई जाएगी। मंदसौर में राज्य मार्ग निर्माण की गुणवत्ता पर कार्रवाई होगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:04 am

नूंह में 500 वक्फ प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा:2100 वक्फ प्रॉपर्टी नोटिफाई,अधिकारी बोले कब्जा वाली वक्फ प्रॉपर्टी पर जल्द चलेगा अभियान

नए वक्फ बिल को लेकर जहां देश के अलग अलग राज्यों से प्रदर्शन की घटनाएं सामने आ रही है,वहीं हरियाणा के नूंह जिले में अवैध कब्जा की हुई वक्फ जमीनों को खाली कराने की कवायत वक्फ बोर्ड नूंह ने शुरू कर दी है। वह कब बोर्ड प्रशासन द्वारा ऐसी 500 वक्फ प्रॉपर्टी को चिन्हित किया गया है, जिनके ऊपर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। अब जल्द ही वक्फ प्रशासन एक विशेष अभियान चलाकर वक्फ की जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने की बात कह रहा है। हालांकि तावडू खंड के गांव गुरनावट में वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस देकर अभियान की शुरुआत भी हो चुकी है। नूंह में करीब 2100 वक्फ प्रॉपर्टी है। जो सभी नोटिफाई है। तावडू के गांव गुरनावट में वक्फ की 20 कनाल भूमि पर अवैध कब्जा जानकारी के अनुसार तावडू खंड के गांव गुरनावट में वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जब वक्फ प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया तो ग्रामीणों में हड़कंप मचा गया। वक्फ बोर्ड प्रशासन के द्वारा 20 मार्च 2025 को नोटिस दिया गया था। जिसमें 17 अप्रैल 2025 तक वक्फ की जमीन को खाली करना था। लेकिन कई कारणों के चलते कब्ज़ा खाली करने की कार्रवाई टाल दी गई। जिसके बाद 23 अप्रैल को कब्जा हटवाने की नई तारीख दी गई थी। लेकिन बुधवार को भी किन्हीं कारणों से कार्रवाई टालनी पड़ी। लेकिन नोटिस के बाद अब ग्रामीणों और वक्फ प्रशासन के बीच भूमि विवाद गहराता जा रहा है। वक्फ बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में गुरनावट गांव की लगभग 20 कनाल भूमि को सरकारी वक्फ संपत्ति बताया गया है, जिस पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किए जाने का आरोप है। करीब 2100 वक्फ प्रॉपर्टी जिले में नोटिफाई वक्फ बोर्ड नूंह के संपदा अधिकारी एजाज खान ने कहा कि नूंह जिले में वक्फ बोर्ड की कुल प्रॉपर्टी 2100 के करीब है। यह सभी नोटिफाई वक्फ प्रॉपर्टी है। जिनमें से 500 के करीब वक्फ बोर्ड प्रॉपर्टी पर लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है। इन सभी 500 के करीब प्रॉपर्टी को कब्जा मुक्त करने के लिए वक्फ बोर्ड प्रशासक के द्वारा अभियान चलाया जाएगा। सभी वक्फ बोर्ड प्रॉपर्टी की पहचान कर ली गई है। प्रशासन द्वारा कब्जा हटवाने की जो प्रक्रिया है वह शुरू कर दी है। गुरनावट गांव में भी जिस जगह कर कुछ लोगों ने निर्माण कार्य किया, वह जमीन भी वक्फ बोर्ड की है। वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा करना कानूनन अपराध है। ग्रामीणों द्वारा किए गए कब्जे को जल्द ही हटवाया जाएगा। वक्फ की जमीन पर कब्ज़ा करने में वर्तमान सरपंच भी शामिल गांव गुरनावट में ग्रामीणों को दिए गए वक्फ बोर्ड प्रशासन के नोटिस के अनुसार 17 अप्रैल को पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा हटाने और निर्माण गिराने की कार्रवाई की जानी थी, पुलिस बल नहीं मिलने से कार्रवाई कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है। हरियाणा वक्फ बोर्ड नूंह के द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि खसरा नंबर 10/22/2, 23/2, 15/1, 2/1, 10, 16/5 में दर्ज जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर दर्ज है और यह गजट अधिसूचना के अनुसार सरकारी वक्फ भूमि है। बोर्ड का दावा है कि गांव के कुछ लोगों, जिनमें वर्तमान सरपंच भी शामिल हैं, इन सभी ने भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया है। ग्रामीणों ने कहा इस जमीन में हम करीब 5 साल से नमाज पढ़ते है। पहले यह जमीन पंचायत की थी, लेकिन सन 1981 में इसको वक्फ बोर्ड ने अपना कर लिया। ग्रामीणों ने कहा कि वक्फ बोर्ड के दावे को वह कोर्ट में चुनौती देने के लिए तैयार हैं, प्रशासन ने जबरन तोड़फोड़ की तो गांव के लोग सड़कों पर उतर आएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि हम ईदगाह को तोड़ने नहीं देंगे। अंतिम सांस तक हम इसकी लड़ाई लड़ेंगे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:03 am

कारोबारी मिरानिया का शव देर-रात रायपुर पहुंचा:परिजन फूट-फूटकर रोए, मंत्रियों ने दिया कंधा, आज अंतिम संस्कार, आतंकियों ने बच्चों के सामने मारी थी गोली

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी के आंखों के सामने गोली मारी। बुधवार देर रात कारोबारी का शव दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट के बाहर परिजन और स्थानीय लोग रोते नजर आए। एयरपोर्ट से घर पहुंचने पर डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा समेत कई नेताओं ने दिनेश के शव को कंधा दिया। एम्बुलेंस से शव निकालकर घर के भीतर ले गए। घर के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ जमा रही। आज (गुरुवार) सुबह 9 बजे उनका अंतिम संस्कार रायपुर के मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, दिनेश मिरानिया (45) को जिस दिन गोली मारी गई, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। वह परिवार के साथ खुशियां मनाने बैसरन घाटी गए थे। वहां पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलियों से भून डाला। पहलगाम में दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से गृहमंत्री अमित शाह मिले। शाह ने कहा कि हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। तस्वीरों में देखिए शव पहुंचने के बाद गमगीन माहौल... पर्यटकों को पहलगाम जाने की अनुमति नहीं कश्मीर में मौजूद छत्तीसगढ़ के पत्रकार रामअवतार तिवारी ने बताया कि पहलगाम घूमने के लिए जा रहे थे, लेकिन हमें सुरक्षाबलों ने रास्ते में ही रोक दिया। फायरिंग के बाद सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस वजह से पर्यटकों को वहां जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि पहलगाम को खाली कराया गया है। सभी बाजार और पर्यटक क्षेत्र बंद कर दिए गए हैं। हम इस वक्त कश्मीर के श्रीनगर के एक होटल में हैं। स्थिति सामान्य होने पर वापस छत्तीसगढ़ आएंगे। CM साय ने फोन से हाल-चाल लिया। फिलहाल हम सभी सुरक्षित हैं। मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और मामूली घायलों को 1 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं रायपुर-भिलाई के करीब 82 लोग श्रीनगर में फंसे हैं। एक होटल में रोका गया है। दिनेश मिरानिया के परिवार की तस्वीरें देखिए 11 पर्यटकों को कपड़ा व्यवसायी नजाकत अली ने बचाया आतंकी हमले में चिरमिरी के 4 परिवारों के 11 लोग भी फंस गए थे। इनमें 3 बच्चे भी शामिल थे। सभी गर्मी की छुट्टियां मनाने 18 अप्रैल को चिरमिरी से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। 21 अप्रैल को सभी पहलगाम पहुंच थे। पर्यटकों में शिवांश जैन, हैप्पी वधावन, अरविंद अग्रवाल और कुलदीप स्थापक अपने परिवारों के साथ पहलगाम पहुंचे थे। हमले के समय सभी लोग पहलगाम में ही थे। शिवांश जैन ने बताया कि भू-स्खलन के कारण सड़क पर जाम लगा था। सड़क के दोनों ओर पर्यटकों की भीड़ थी, तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई। कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर के बाहर की तस्वीरें रिश्तेदार के यहां चल रही थी भागवत कथा दिनेश के चाचा के भाई मनीष सिंघानियां ने बताया कि रिश्तेदार के यहां भागवत कथा चल रही है। दिनेश को कथा में भी शामिल होना था। पूरा परिवार रविवार सुबह रवाना हुआ। रविवार को ही देर शाम जम्मू पहुंच गए थे। सोमवार को रिश्तेदार के घर पूजा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह पुलवामा के बैसरन घाटी पहुंचे। वे बच्चों के साथ घूम रहे थे। दोपहर को आतंकियों ने घेरेबंदी की हमला कर दिया। पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के सामने ही उन्होंने दिनेश को गोली मारी। दिनेश को गंभीर हालत में सेना के अस्पताल ले जाया गया। उस समय तक हम सबको उम्मीद थी हमारा दिनेश बच जाएगा। बच्चों को लेकर भागी, तब बची जान नेहा मिरानिया उर्फ नेहा अग्रवाल ने ही पति की मौत की खबर रायपुर में अपने रिश्तेदारों को दी। नेहा ने रिश्तेदारों को फोन पर जो बताया उसके अनुसार... दोपहर में हम चारों बैसरन घाटी घूम रहे थे। अच्छा लोकेशन देखकर दिनेश बच्चों के साथ फोटो ले रहे थे। वहां चारों ओर और भी कई लोग मौजूद थे, तभी घाटियों से हथियारों से लैंस आतंकी आए। पहले तो हम समझे नहीं वो कौन लोग हैं। करीब आते ही उन्होंने एकाएक हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को नाम पूछा और गोली मार दी। वो सिर्फ पुरुषों को ही निशाना बना रहे थे। हमले के दौरान वहां चीख पुकार और भगदड़ मच गई। इस बीच कुछ स्थानीय लोग सामने आए उन्होंने महिला और बच्चों को बचाया। उसी दौरान मुझे भी बच्चों के साथ भागने का मौका मिला, फिर हम वहां से सेना के कैंप में गए। जहां सभी को सुरक्षित रखा गया। मिरानिया की पत्नी को आई चोट कारोबारी की पत्नी नेहा को चेहरे में गहरी चोट आई है। बच्चे भी जख्मी हुए हैं। नेहा के चेहरे में बारुद के छींटे पड़े हैं। मौत का मंजर देखने से सभी डरे-सहमे हैं। बच्चे तो फोन पर भी किसी से बात करने की स्थिति में नहीं है। चार भाइयों में छोटे थे दिनेश मिरानिया दिनेश का स्टील का कारोबार है। दिनेश चार भाइयों में सबसे छोटे थे। वह परिवार के साथ समता कॉलोनी में रहते थे। एक भाई की पहले ही मौत हो गई है। उसके 2 बड़े भाई हैं। यह परिवार मूलत: ओडिशा का रहने वाला है। कई साल पहले रायपुर आकर बस गया। बेटा बेंगलुरु में पढ़ता है, छुट्टियां मनाने आया था दिनेश का बेटा शौर्य बेंगलुरु में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी रायपुर में 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। पत्नी नेहा गृहिणी है। अभी छुट्टियां चल रही हैं। इसी वजह से उसने औन पत्नी ने छुट्टियों में एक साथ घूमने जाने का प्लान बनाया था, लेकिन आतंकी हमले का शिकार हो गए। मोदी बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा। राहुल गांधी ने कहा कि, आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं। इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है। हमले में 27 टूरिस्ट की मौत दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है। जम्मू-कश्मीर में एक्टिव आतंकी ग्रुप मार्च, 2023 में केंद्र सरकार ने राज्यसभा में UAPA के तहत बैन किए आतंकी संगठनों के नाम बताते हुए उनसे जुड़ी जानकारी दी थी। 1. द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF): ये संगठन 2019 में अस्तित्व में आया। सरकार का मानना है कि ये लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी आतंकी संगठन है। ये आतंकी संगठन जवानों और आम नागरिकों की हत्या के अलावा सीमा पार से ड्रग्स और हथियार की तस्करी में शामिल रहा है। जम्मू-कश्मीर के आतंकी संगठनों में ‘द रजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) नया नाम है। 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद इसकी एक्टिविटी बढ़ी हैं। सुरक्षा मामलों के जानकार बताते हैं कि सीमा पार से ISI हैंडलर्स ने ही लश्कर-ए-तैयबा की मदद से TRF को खड़ा किया। पूर्व DGP एसपी वैद के मुताबिक, TRF में कुछ नया नहीं है, बस जैश और लश्कर के कैडर्स को ही नया नाम दिया गया है। ISI की रणनीति के तहत ये नाम बदलते रहते हैं। 1990 में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट बनने के बाद पहली बार किसी आतंकी संगठन को गैर इस्लामिक नाम दिया गया है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:01 am

हरियाणा में हीटवेव का अलर्ट:4 जिलों का तापमान 40 पार, हिसार रहा सबसे गर्म, 3-4 दिन और बढ़ेगी गर्मी

हरियाणा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। वहीं हीट वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। वहीं पशु और पक्षियों को हीट वेव से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं आगामी तीन-चार दिनों में गर्मी लगातार बढ़ेगी। हरियाणा के अधिकतम तापमान में बुधवार को 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है। इधर, प्रदेश का सबसे गर्म जिला हिसार रहा। जहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस मापा गया। हरियाणा का तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादाहरियाणा के अधिकतम तापमान में बुधवार को 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है। इधर, प्रदेश का सबसे गर्म जिला हिसार रहा। जहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस मापा गया। पशुपालकों के लिए एडवाइजरी जारी भिवानी के डीसी महावीर कौशिक ने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा है कि वे पशुधन को हीट-वेव यानी लू अथवा अत्यधिक गर्मी से बचाव को लेकर पशुपालन विभाग की एडवाइजरी का पालन करें। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पशुपालन की एडवाइजरी के बारे पशु पालकों में जागरूकता लाएं। जिले में गर्मी की लहर की स्थिति पर नजर रखें। पशुपालन विभाग ने किसानों एवं पशुपालकों को सलाह दी गई है कि अपने पशुओं के लिए आवास गृह, पशु शेड की व्यवस्था करें। दोपहर में पशुओं को छायादार वृक्षों के नीचे आराम कराएं। 45 डिग्री से अधिक तापमान होने पर पशुओं के आवास गृह की खिड़की दरवाजों पर गीले पर्दे से बचाव करें। दुधारू पशुओं के लिए कूलर की व्यवस्था भी की जा सकती है। पशुओं एवं पक्षियों के लिए दिन में 4-5 बार स्वच्छ एवं ठण्डे जल की व्यवस्था करे। पशुपालक यह बरतें सावधानीएडवाइजरी के अनुसार पशुओं के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था करें। सुनिश्चित करें कि पानी ठंडा और साफ हो। पशुओं के लिए छाया की व्यवस्था करें, जैसे कि पेड़ या छत। पशुओं को ठंडे और पौष्टिक चारा दें। पशुओं को दिन के ठंडे समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर बदलना और थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दें। पशुओं की नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं और हीट स्ट्रोक के लक्षणों की जांच करें। पशु के हीट स्ट्रोक के लक्षण- पशु के शरीर से अत्यधिक पसीना आना, पशु की सांस लेने की दर तेज होना, पशु का बेहोश होना या अस्थिर चलना व पशु के शरीर का तापमान अधिक होना आदि लक्षण है। पशुधन की आपातकालीन स्थिति में क्या करेंयदि पशु में हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें। पशु को ठंडे पानी से नहलाएं या उसके शरीर पर गीले तौलिये रखें। पशु को छाया में रखें और उसे ठंडा तथा आरामदायक वातावरण प्रदान करें। इन सावधानियों और एडवाइजरी का पालन करके, पशुपालक अपने पशुओं को हीट वेव से बचा सकते हैं। 23 अप्रैल को प्रदेश के जिलों का अधिकतम तापमानजिला -- अधिकतम तापमानचंडीगढ़ -- 38.8 डिग्रीअंबाला -- 39.1 डिग्रीहिसार -- 41 डिग्रीनारनौल -- 39.2 डिग्रीरोहतक -- 40.9 डिग्रीभिवानी -- 39.6 डिग्रीसिरसा -- 40 डिग्रीचरखी दादरी--38.2 डिग्रीफरीदाबाद --38.9 डिग्रीगुरुग्राम -- 37.9 डिग्रीझज्जर -- 37.8 डिग्रीजींद -- 39.2 डिग्रीमेवात -- 38.1 डिग्रीपलवल -- 40.8 डिग्रीपानीपत -- 38.6 डिग्रीरेवाड़ी -- 37.8 डिग्रीसोनीपत -- 39.3 डिग्री 24 घंटे में बदला तापमानपिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेशभर के जिलों के अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हरियाणा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट भिवानी जिले में 2.1 डिग्री की हुई। जिसके बाद भिवानी का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं सबसे ज्यादा बढ़ोतरी नारनौल में 1 डिग्री हुई। इसके बाद नारनौल का तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:00 am

कोहेफिजा पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी:सोते समय 6 साल की मासूम लापता, मां उठी तब पता चला

इलाके के एंट्री-एक्जिट पॉइंट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस कोहेफिजा इलाके से 6 साल की मासूम 18 दिन से लापता है। वह 6 अप्रैल की रात पुल के नीचे मां के साथ सोई थी। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति उसे उठा ले गया। मां की सुबह नींद खुली तो बेटी गायब मिली। मां ने आसपास तलाश किया, लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला। जानकारी न होने पर मासूम की मां इधर-उधर भटकती रही। एक शख्स ने उसे कलेक्ट्रेट पहुंचाया, तब जानकारी पुलिस के पास आई। थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले का कहना है महिला बंजारा समाज से है। वह अपने आठ बच्चों के साथ पुल के नीचे रहती है। पति लकवाग्रस्त है, चलने-फिरने में मोहताज है। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि घटना से पहले उसका देवर अपने दोस्तों के साथ आया था। वह मिलकर गया, उसके बाद से बेटी गायब है। देवर पर जताई शंकामहिला ने देवर पर आशंका जताई है। घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अब तक की जांच में कुछ खास लीड पुलिस को नहीं मिली है। बच्ची को लापता हुए 18 दिन हो चुके हैं। इस बात ने पुलिस की चिंता जरूर बढ़ा दी है। बच्ची की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। शहर के हर एंट्री-एक्जिट पॉइंट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। महिला ने जिस देवर पर आशंका जताई है, उसकी लोकेशन अब तक ट्रेस नहीं हो सकी है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:00 am

मेरठ में लू चलने से बढ़ा गर्मी का अहसास:बुधवार को 39 डिग्री के पार पहुंचा दिन का अधिकतम तापमान

मेरठ में बुधवार को लू चलने से गर्मी का अहसास बढ़ गया। दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री को पार कर गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में गर्मी का प्रकोप ओर बढ़ेगा।सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार लू का असर अभी कम नहीं होगा। ऐसे में इस समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। लू चलने से लोगों को डी-हाईड्रेशन की समस्या हो सकती है। ​​​अगले चार दिनों तक लू चलने के आसार हैं। वहीं, बुधवार को राजकीय मौसम विभाग कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 27 एवं न्यूनतम आर्द्रता 13 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा की रफ्तार 4 किमी प्रति घंटा रही। वहीं, गर्मी के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की रफ्तार कम होने के चलते प्रदूषण के स्तर में ओर बढ़ोतरी होगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:00 am

महेंद्रगढ़ में पहुंची नशा मुक्ति यात्रा:अनोखा अंदाज में, बैल की जगह स्वयं खींच रहा है बुग्गी, पूरा हरियाणा में जगा रहा अलख

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बुग्गी पैदल यात्रा नशा मुक्ति अभियान के तहत पहुंची। वह स्वयं बैल की जगह बुग्गी खींच रहा है। उनका मिशन हैं कि हरियाणा से नशा मुक्त हो। वह सभी जिलों में अलख जगा रहा है। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। गांव ऐंचरा कलां जिला जींद निवासी रविंद्र तोमर ने बताया कि वह 5 फरवरी से नशे के खिलाफ बुग्गी पैदल यात्रा निकाल रहा है। वह हरियाणा के 18 जिलों में यात्रा कर चुका है अब वह 19 वां जिला महेंद्रगढ़ में पहुंचा है। उसने बताया कि वह प्रत्येक जिला में चार दिन रूकता है। वहां पर बड़े-बड़े गांवों व कस्बों में जाता है और युवाओं को नशे के खिलाफ जानकारी देता है। नशे से होने वाली कुरीतियों के बारे में भी उनसे बात करता है। गांवों में उनको अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। युवा और बच्चे प्रभावित होते जा रहे हैं नशा खत्म करवाना है दूध दही का खाना है। उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रति व पैदल यात्रा निकाल रहे हैं तो युवा उसकी बात को मानेंगे और नशे से दूर रहेंगे। हरियाणा से नशा खत्म हो उसने कहा कि सरकार व प्रशासन का उसको सहयोग मिल रहा है। सरकार नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा निकाल रही है और वह पैदल बुग्गी यात्रा निकाल कर युवाओं को नशा से दूर रहने की बात कर रहे हैं। दोनों का मिशन एक ही है की हरियाणा से नशा खत्म हो। उन्होंने बताया कि रोहतक जिला में अंतिम यात्रा होगी उसके बाद 22 के 22 जिलों में उसने यात्रा निकाली हैं। वह अपने गांव में इस यात्रा का समापन करेंगे। 15 दिन आराम करने के बाद वह पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा निकालेंगे। उसकी इच्छा हुई पूरी वह पहले गांव में कुश्ती करता था अब वह खेती का काम करता है। उसकी बचपन से ही इच्छा थी कि वह हरियाणा के सभी जिलों में घूमें। यह नहीं सोचा था कि इस प्रकार उसका घूमना होगा। परिवार में माता-पिता दो भाई व उनके बच्चे हैं। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गांव अगिहार का रविंद्र व सुरजन वास का हिमांशु ने उनका महेंद्रगढ़ में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि रविंद्र अच्छा कार्य कर रहा है हम सब इस मुहिम में उसके साथ है। अपने गांवों में युवा साथियों को नशे से दूर रहने के संदेश देंगे और स्वयं भी इस नशे से दूर रहेंगे हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:00 am

हरियाणा के लेफ्टिनेंट का पत्नी संग आखिरी VIDEO:पहलगाम में डांस, बैकग्राउंड में पाकिस्तानी गाना लगाया; आतंकियों ने सिर में गोली मारी

हरियाणा के करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का 19 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का दावा है कि ये उनका पत्नी हिमांशी के साथ पहलगाम का आखिरी वीडियो है। इस वीडियो में दोनों शादी के बाद बहुत खुश नजर आ रहे हैं। वे एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं। इसके बैकग्राउंड में पाकिस्तानी सिंगर एनुराल खालिद की झोल एलबम का पंजाबी में गाया गाना बज रहा है। लेफ्टिनेंट नरवाल 3 साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे। 16 अप्रैल को उनकी गुरुग्राम की हिमांशी से शादी हुई थी। लेफ्टिनेंट ने बिना दहेज के सिर्फ 1 रुपए में शादी की थी। शादी के बाद वह हनीमून मनाने के लिए पहलगाम गए थे। जहां 22 अप्रैल को आतंकियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। 23 अप्रैल को करनाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बहन सृष्टि ने उन्हें मुखाग्नि दी। पहलगाम में खुशी मनाते विनय-हिमांशी के 3 PHOTOS... 7 इन्फोग्राफिक्स से जानें लेफ्टिनेंट नरवाल की पूरी कहानी...

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:00 am

हरियाणा के लेफ्टिनेंट को अंतिम विदाई दी:पत्नी ने सैल्यूट किया, पिता ने हाथ जोड़े; बहन बोली- बदला चाहिए

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बुधवार (23 अप्रैल) शाम को करनाल में पंचतत्व में विलीन हो गए। बहन के साथ चचेरे भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले बहन ने अर्थी को कंधा भी दिया। इससे पहले जब जम्मू-कश्मीर से लेफ्टिनेंट का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा तो वहां पत्नी ताबूत से लिपटकर रो पड़ी। इसके बाद उन्होंने सैल्यूट किया। अंतिम यात्रा के दौरान पिता गाड़ी में हाथ जोड़े खड़े रहे। वहीं बहन ने अंतिम संस्कार में पहुंचे CM नायब सैनी से कहा कि बदला चाहिए। जिसने मेरे भाई को मारा, मुझे वो मुर्दा देखना है। 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट को आतंकियों ने मंगलवार (22 अप्रैल) दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसरन घाटी में नाम पूछने के बाद सिर में गोली मारी थी। जब फायरिंग की गई, तब उनकी पत्नी साथ में थीं। उनकी 7 दिन पहले ही हिमांशी नरवाल से शादी हुई थी। दोनों हनीमून मनाने के लिए गए थे। अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए... 3 साल पहले नेवी में भर्ती हुए थेविनय नरवाल मूल रूप से करनाल के भुसली गांव के रहने वाले थे, लेकिन 15 साल से उनका परिवार सेक्टर-7 में रह रहा है। 3 साल पहले उनका चयन नेवी में हुआ था। विनय की ड्यूटी केरल के कोच्चि में थी। उनका 2 महीने पहले ही गुरुग्राम की हिमांशी के साथ रिश्ता पक्का हुआ था। 16 अप्रैल को शादी, यूरोप में हनीमून का प्लान बनाया28 मार्च को विनय शादी के लिए छुट्‌टी लेकर आए थे। 16 अप्रैल को मसूरी में उनकी शादी हुई। 19 तारीख को करनाल में रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। शादी के बाद उनका यूरोप में हनीमून का प्लान था। इसके लिए वीजा भी अप्लाई किया था, लेकिन वीजा नहीं लग पाया और यूरोप जाने का प्रोग्राम कैंसिल हो गया। इसके बाद 21 अप्रैल को दोनों जम्मू-कश्मीर के लिए निकल गए। पत्नी हिमांशी बोली- नाम पूछकर गोली मारी22 अप्रैल को वे पहलगाम में होटल में ठहरे हुए थे। हिमांशी ने कहा कि जब वे बैसरन घाटी में घूम रहे थे, उसी दौरान आतंकियों ने विनय पर फायरिंग कर दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हिमांशी ने कहा कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी। हिमांशी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें हिमांशी कह रही है कि​ मैं अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी। एक आदमी आया और कहा ये मुस्लिम नहीं है, फिर गोली मार दी। दिल्ली में नौसेना चीफ ने श्रद्धांजलि दीविनय की मौत की सूचना मिलते ही उनके पिता, बहन और ससुर रात को ही कश्मीर रवाना हो गए थे। वहां बुधवार सुबह विनय का पोस्टमॉर्टम हुआ। जिसके बाद पार्थिव देह हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंची। यहां नौसेना चीफ एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पत्नी पार्थिव देह से लिपटीं, बोली- आई एम प्राउड ऑफ यूदिल्ली एयरपोर्ट पर नवविवाहित पत्नी लेफ्टिनेंट के पार्थिव देह से लिपटकर रो पड़ीं। हिमांशी ने विनय के लिए कहा- आई एम प्राउड ऑफ यू (मुझे आप पर गर्व है)। हिमांशी ने विनय को सैल्यूट करते हुए जय हिंद कहा। जितने भी दिन साथ में गुजारे, वो बेस्ट थे। मैं अब कैसे जीऊंगी? मैं आपको हर पल याद रखूंगी। आपको सर्वश्रेष्ठ जीवन मिले। शाम को घर पहुंचा पार्थिव शरीर, बहन ने दी मुखाग्निइसके बाद दिल्ली से एंबुलेंस में पार्थिव शरीर करनाल लाया गया। यहां कुछ देर के लिए पार्थिव शरीर घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद पार्थिव शरीर फूलों से सजी गाड़ी में श्मशान घाट ले जाया गया। इस दौरान गाड़ी में पिता हाथ जोड़े खड़े दिखे। लोगों ने लेफ्टिनेंट की पार्थिव देह पर फूल बरसाए। इसके साथ विनय नरवाल अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। बहन सृष्टि और चचेरे भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी। CM से बोलीं बहन- आई वांट जस्टिसइस दौरान लेफ्टिनेंट को श्रद्धांजलि देने पहुंचे CM नायब सैनी के सामने बहन सृष्टि फूट-फूट कर रोई। बहन ने सीएम के हाथ पकड़े और बिलखते हुए बोली- विनय ने सिर्फ इतना बोला था वह मुसलमान नहीं है और आतंकी ने उन्हें गोली मार दी तीन बार। वहां पर डेढ़ घंटे तक कोई भी नहीं आया, विनय उस वक्त तक जिंदा था। अगर वहां पर आसपास आर्मी होती तो विनय बच सकता था। कोई नहीं आया वहां पे। सृष्टि ने सीएम से कहा-आई वांट जस्टिस, जिन्होंने मेरे भाई को मारा, मुझे वो मुर्दा देखना है। सृष्टि को बिलखते देख सीएम का भी गला भर आया। उन्होंने रूंदे हुए गले से सृष्टि को दिलासा दिया और बोले- जिसने मारा, वो मरेगा। ------------------------------ ये खबरें भी पढ़ें... पहलगाम हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट का अंतिम संस्कार, बहन ने मुखाग्नि-कंधा दिया जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार (23 अप्रैल) को करनाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। CM नायब सैनी और पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। विनय की बहन CM नायब सैनी के सामने फूट-फूट कर रोई। पूरी खबर पढ़ें... शादी के 7वें दिन हरियाणा के लेफ्टिनेंट को गोली मारी, यूरोप वीजा नहीं मिला तो हनीमून मनाने पहलगाम गए थे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने जिन टूरिस्ट की हत्या की, उनमें हरियाणा के करनाल के रहने वाले नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी थे। वह 3 साल पहले ही नेवी में भर्ती हुए थे। उनकी 7 दिन पहले ही मसूरी में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी। इसके बाद वह पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने के लिए पहलगाम गए थे। दादा हवा सिंह ने बताया- पहले विनय-हिमांशी हनीमून मनाने के लिए यूरोप जा रहे थे। लेकिन, ऐन मौके पर वीजा नहीं मिला तो वे जम्मू-कश्मीर चले गए। दादा हवा सिंह रुंधे गले से कहते हैं। काश, उनका यूरोप का वीजा लग जाता तो पोता विनय आज हमारे बीच होता. ​​​(लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पूरी कहानी पढ़ें...)

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:00 am

जोधपुर ग्रामीण पुलिस का वांटेड इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:ओसियां पुलिस को लंबे समय से थी तस्कर प्रेमाराम की तलाश

जोधपुर ग्रामीण पुलिस की ओसियां थाने की टीम ने लंबे समय से वांछित इनामी हिस्ट्रीशीटर प्रेम उर्फ प्रेमाराम जाट को गिरफ्तार किया है। इस तस्कर की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। डीआईजी सह एसपी (जोधपुर ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया कि वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन धरकरभर चलाया जा रहा है। इसी के तहत ओसियां थाने की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित 10 हजार के इनामी बदमाश ओसियां के चंडालिया निवासी प्रेमाराम उर्फ प्रेम जाट पुत्र मेहताराम को गिरफ्तार किया गया है। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल एसआई सुरतानसिंह, हैड कांस्टेबल लालाराम, कांस्टेबल मनोहरराम, आशाराम, धनाराम, श्रवणराम, गोपालराम व राजेन्द्रसिंह को पुरस्कृत किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 5:00 am

प्रशासन सख्त:पराली जलाने वाले 42 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 2.19 लाख रुपए जुर्माना वसूला

बुधवार को शहर और शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में पराली जलाने पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। ऐसे 42​ प्रकरण बनाकर कुल 2 लाख 19 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। हालांकि, सख्ती के बावजूद अभी भी खेतों में पराली जलाई जा रही है। बुधवार को देहरीकला, सेमरीकला, पिपलिया केशो, हिनोतिया आलम समेत अन्य इलाकों में पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बताया गया है कि जिन लोगों ने खेतों में पराली जलाई उनमें 15 से ज्यादा के पास दो एकड़ से कम जमीन है, ऐसे में इनके खिलाफ ढाई-ढाई हजार रुपए, करीब 10 किसान दो से पांच एकड़ जमीन वाले थे। इन पर पांच-पांच हजार रुपए जुर्माना किया गया। बाकी किसानों के पास पांच एकड़ से ज्यादा जमीन है। ऐसे में इनके खिलाफ 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बड़वई में पराली से राहगीर परेशानबुधवार शाम करीब सात बजे ग्राम बड़वई ट्रूबा कॉलेज के पास खेतों में पराली जलाई गई। मुख्य सड़क से लगे इन खेतों में उठती लपटों और धुंए के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां से गुजर रहे राहगीर पवन शर्मा ने बताया कि शाम से जलाई गई पराली देर रात तक जलती रही। एफआईआर दर्ज नहीं हो रहीऐसे मामलों में प्रशासन को संबंधित के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज कराने के भी निर्देश हैं। लेकिन, अब तक एक भी मामले में प्रकरण दर्ज नहीं कराए गए हैं। 19 अप्रैल को कोलार थाने में एक किसान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया ​था। लेकिन, अब तक इस मामले में भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:59 am

पुलिस कर रही मामले की जांच:पति की मौत के दो दिन बाद पत्नी ने भी दम तोड़ा, दो और हादसों में एक महिला और युवक की गई जान

कोलार इलाके में सड़क हादसे में घायल हुई महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो दिन पहले उनके पति की मौत हो चुकी थी। ट्रैक्टर की टक्कर से दंपती घायल हुए थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार को हुआ था। सुशीला (39) और उनके पति सोनू एक अस्पताल में सफाई का काम करते थे। दोनों बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। बोरदा जोड़ के पास ट्रैक्टर की टक्कर से सोनू की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी घायल हो गई थी। दंपती के एक लड़का और एक लड़की हैं। दोनों के सिर से मां-पिता का साया उठ गया। दो दिन में दो मौतों से घर में मातम है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शादी में जा रहे परिवार को मिनी ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत छोला मंदिर इलाके में मिनी ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार रजिया खान (25) की मौत हो गई। वह मंगलवार रात परिवार के साथ ईंटखेड़ी स्थित एक शादी में जाने के लिए निकली थी। पूरा परिवार ऑटो में था। सीमेंट गोदाम के पास मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल भेजा गया। हादसे में सबसे ज्यादा चोट रजिया को आई थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कार की टक्कर से घायल युवक ने दम तोड़ा छोला मंदिर इलाके में कार की टक्कर से घायल हुए रोहित नारायण (25) ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी सुरेश नागर ने बताया कि रोहित बाइक से बाजार की ओर जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने वाली कार का पता लगाया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:57 am

हरियाली का गला घोंटा:बिना अनुमति काटे गए पेड़, छिपाने के लिए झूठ का सहारा

एक्सीलेंस कॉलेज में 100 से ज्यादा पेड़ बिना अनुमति काटे... ​छिपाने के लिए बताया झाड़ी कलियासोत डेम के पास स्थित एक्सीलेंस कॉलेज में बिना अनुमति 100 से ज्यादा पेड़ काटने का मामला सामने आया है। यही नहीं, वर्षों पुराने 50 से भी ज्यादा पेड़ यहां उखड़े पड़े हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सब उस जगह हो रहा है जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का उपकरण आयोनोसोंडे लगाने के लिए प्रस्तावित तीन साइटों में से एक है। ऐसे में आशंका है कि पांच-सात साल पुराने पेड़ों को झाड़ियों के नाम पर कटवाया गया है। साथ ही 25 से 30 साल पुराने पेड़ों को साजिश के तहत गिराया गया है। हालांकि, इस संबंध में जब कॉलेज प्रबंधन से बात की गई तो उनका कहना है कि पेड़ काटे ही नहीं गए हैं, सिर्फ झाड़ियां साफ की गई हैं। जो पेड़ पहले से उखड़े पड़े हैं, वह भी वर्षों पुराने हैं। 22 हजार वर्गफीट जमीन की जरूरत: दरअसल, कॉलेज को मिले इस प्रोजेक्ट के लिए इसरो ने संस्थान के अंदर ही 6600 मीटर यानी करीब 22 हजार वर्गफीट जमीन की जरूरत है। जहां वह अपना सेटअप लगाएंगे। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज परिसर में ऐसे तीन स्थान चिह्नित किए हैं। जिस जगह पेड़ काटे गए हैं, वह भी इन तीन स्थानों में से ही एक है। ऐसे में आशंका है कि साजिश के तहत यहां से पेड़ों को कम किया जा रहा है। 2 मीटर से ऊंचे पेड़ काटने के लिए अनुमति जरूरी नियमानुसार, जिसके तने की गोलाई 30 सेंटीमीटर या उससे अधिक है या फिर लंबाई 2 मीटर या उससे अधिक है, वह वृक्ष की श्रेणी में आता है। तब इसे काटने से पहले पर्यावरण वानिकी विभाग की एनओसी और नगर निगम की उद्यान शाखा से अनुमति लेनी होती है। संबंधित को 6000 रुपए नगर निगम या पर्यावरण वानिकी विभाग में क्षतिपूर्ति पौधारोपण के लिए जमा करने होते हैं। जबकि, 6000 रुपए पेड़ का कटाई शुल्क नगर निगम में जमा होता है। एक पेड़ के एवज में 4 पौधे लगाने का प्रावधान है। पर्यावरण वानिकी या निगम जो भी उक्त पैसा लेता है, वही क्षतिपूर्ति पौधारोपण करता है। दावे और हकीकत में अंतर: कॉलेज प्रबंधन की ओर से सिर्फ झाड़ियां काटे जाने की बात कही गई है। जबकि, हकीकत यह है कि करीब 20 दिन पहले परिसर स्थित कैंटीन से आगे वाले हिस्से में खड़े जिन पेड़ों को काटा गया है, उनकी उम्र 5 से 7 साल तक है। एक-एक पेड़ के तने की गोलाई एक से दो फीट तक है। इनकी लंबाई 10 से 15 फीट या उससे भी अधिक है। एक ही हिस्से में पेड़ गिरे... कुछ पेड़ सालों से उखड़े पड़े हैं झाड़ियां काटी गई हैं, कुछ पेड़ सालों से उखड़े पड़े हैं। इनको हटाने के लिए नगर निगम को लिखा गया है। पेड़ तो नहीं काटे गए हैं। पेड़ उखाड़ने जैसा तो कुछ भी नहीं है। -डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर, एक्सीलेंस कॉलेज

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:55 am

छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड 2062 एम्बुलेंस मप्र में चल रहीं:अब कंपनी को 14 हजार प्रति वाहन के हिसाब से भरना होगा तीन करोड़ रुपए रोड टैक्स

प्रदेश में चल रही 108 संजीवनी-जननी एम्बुलेंस को अब मध्यप्रदेश में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। परिवहन विभाग ने एम्बुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी जय अम्बे प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस भेजा है। कंपनी को सभी 2062 एम्बुलेंस का रोड टैक्स भरना होगा। एक साल के लिए यह टैक्स करीब 3 करोड़ रुपए होगा। प्रति एम्बुलेंस 14 हजार रुपए टैक्स बनता है। दरअसल, ये एम्बुलेंस छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड हैं और पिछले दो साल से मप्र में चल रही हैं। नियम के अनुसार, किसी राज्य में रजिस्टर्ड वाहन को दूसरे राज्य में सिर्फ 12 महीने तक ही चलाया जा सकता है। इसके बाद नए राज्य में रजिस्ट्रेशन जरूरी होता है। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड तरुण सिंह परिहार ने नोटिस मिलने की पुष्टि की है। नोटिस की प्रति भास्कर के पास भी मौजूद है। एनएचएम ने भी कहा- टैक्स जमा कराएं 28 मार्च को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विवेक शर्मा ने कंपनी को नोटिस भेजा। इसमें कहा गया कि सभी एम्बुलेंस का मप्र में रजिस्ट्रेशन करवाएं। साथ ही रोड टैक्स भी जमा करें। इसके बाद एनएचएम ने भी 2 अप्रैल को कंपनी को पत्र भेजा। इसमें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के नोटिस का हवाला देते हुए सभी जिलों में टैक्स जमा करने के निर्देश दिए गए। दरअसल, यह कंपनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र से अनुबंधित है। कंपनी से दस्तावेज मांगेनोटिस में यह भी कहा गया है कि कंपनी को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। एंबुलेंस का संचालन तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक मप्र में रजिस्ट्रेशन और टैक्स प्रक्रिया न हो जाए। नोटिस में बताया गया है कि किन वाहनों को टैक्स में छूट प्रदान की जाती है। उनमें नगरीय निकाय के सफाई तथा दमकल वाहन मुख्य रूप से शामिल हैं। दो तरह का लगेगा टैक्सजय अंबे कंपनी को प्रदेश में संचालित 108 एम्बुलेंस और 108 जननी एंबुलेंस का टैक्स हर आरटीओ में ऑनलाइन चुकाना होगा। टैक्स न चुकाने पर परिवहन विभाग टैक्स पर जुर्माना भी लगाकर कंपनी से वसूली कर सकता है। भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कंपनी को टैक्स चुकाने संबंधी नोटिस भेजे गए हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:52 am

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले, सिधु जल समझौता रद्द; वाड्रा बोले- आतंकियों को लगता है मुस्लिमों को दबाया जा रहा

नमस्कार, कल की बड़ी खबर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी रही। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए 5 बड़े फैसले लिए। भारत ने 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता भी सस्पेंड कर दिया है। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में... ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... कल की बड़ी खबरें... 1. पहलगाम हमला- पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले, सिंधु जल समझौता रोका, अटारी बॉर्डर बंद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए हैं। ये फैसले प्रधानमंत्री आवास में कैबिनेट बैठक में लिए गए। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, NSA अजित डोभाल शामिल हुए। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में थे, जहां उन्होंने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने बैसरन घाटी का हवाई दौरा भी किया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे।पढ़ें पूरी खबर... 2. पहलगाम अटैक में 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी शामिल, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने स्केच जारी किए सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। अटैक में 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर संदिग्ध आतंकियों के फोटो भी वायरल हैं, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हुई है। सेना या सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तस्वीर नहीं जारी की गई है। हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में: इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। सेना ने बुधवार देर रात उरी सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया। JK पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वाले को ₹20 लाख के इनाम का ऐलान किया है।पढ़ें पूरी खबर... 3. अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने ताजमहल देखा, जयपुर में सिटी पैलेस दौरा रद्द; पहलगाम हमले की वजह से फैसला अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आगरा में ताजमहल देखा। पत्नी उषा और बच्चों के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं। इसके बाद वेंस को जयपुर के सिटी पैलेस जाना था, लेकिन यह दौरा रद्द कर दिया गया। माना जा रहा है कि इसकी वजह पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है। वेंस आज सुबह वॉशिंगटन रवाना हो गए।पढ़ें पूरी खबर... 4. सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट वक्फ बोर्ड मेंबर बनने की 2 शर्तें रखीं, मुस्लिम होना अनिवार्यसुप्रीम कोर्ट ने राज्य वक्फ बोर्ड में नियुक्ति को लेकर अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने मेंबर बनने के लिए 2 शर्तें रखी हैं। पहली- व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से हो। दूसरी- संसद, राज्य विधानसभा या बार काउंसिल का एक्टिव मेंबर हो। अदालत ने कहा कि मेंबरशिप समाप्त होने पर वक्फ बोर्ड की सदस्यता अपने आप रद्द मानी जाएगी। मणिपुर हाईकोर्ट का फैसला पलटा: सुप्रीम कोर्ट मणिपुर हाईकोर्ट के उस फैसले को गलत बताया, जिसमें हाईकोर्ट ने कहा था कि कानून में स्पष्ट नहीं है कि बार काउंसिल से बाहर होने पर वक्फ बोर्ड की सदस्यता भी समाप्त हो जाएगी।पढ़ें पूरी खबर... 5. 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹2,399 सस्ता हुआ, एक दिन पहले एक लाख रुपए कीमत थी10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 2,399 रुपए कम होकर ₹96,085 हो गई है। इससे पहले 22 अप्रैल को सोने ने 1 लाख रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया था। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत आज ₹1,006 बढ़कर ₹96,613 प्रति किलो हो गई है। इस साल ₹19,923 महंगा हो चुका है सोना: इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,923 रुपए बढ़कर 96,085 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 10,596 रुपए बढ़कर 96,613 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।पढ़ें पूरी खबर... 6. मुंबई ने लगातार चौथा मैच जीता, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में पहुंचे मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार चौथा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री कर ली है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए। मुंबई ने 3 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। मैच के हाईलाइट्स:हैदराबाद से हेनरिक क्लासन ने 71 और अभिनव मनोहर ने 43 रन बनाए। मुंबई से ट्रेंट बोल्ट ने 4 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए। MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 70 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन बनाए। 16वें ओवर की चौथी बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने विनिंग चौका लगाया।पढ़ें पूरी खबर... आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… ️ बयान जो चर्चा में है... खबर हटके... जिस महिला के मर्डर का आरोप वो जिंदा मिलीदिल्ली हाईकोर्ट ने एक महिला की हत्या के आरोप में 7 साल से कैद शख्स को जमानत दी। दरअसल शव की पहचान जिस महिला के तौर पर हुई थी, वह कुछ वक्त बाद जिंदा मिली। मामले पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई। बरामद लाश की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।पढ़ें पूरी खबर... फोटो जो खुद में खबर है भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास बाजार का हाल ️ मौसम का मिजाज मिथुन और वृश्चिक राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा। कर्क राशि वालों को एक्स्ट्रा इनकम होने की संभावना है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:50 am

7 साल से अधिक सजा में फॉरेंसिक जांच अनिवार्य:अब हर जोन के पास फॉरेंसिक टीम, समय पर हो सकेगी जांच

राजधानी में घटित अपराधों की फॉरेंसिक जांच में अब देरी नहीं होगी। भोपाल कमिश्नरेट के चार जोन को अलग-अलग फॉरेंसिक टीम दी गई है। इनमें एक फॉरेंसिक अधिकारी और तीन सहायक रहेंगे। सभी डीसीपी ऑफिस में इन टीमों का ऑफिस रहेगा। इस पहल के दो फायदे होंगे। रिस्पांस टाइम कम होगा। दूसरा, चार टीम होने से वर्क लोड कम हो जाएगा। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि नए कानून में सात और इससे अधिक वर्ष की सजा वाले अपराधों में फॉरेंसिक जांच अनिवार्य की गई है। इसे ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। अब तक एक टीम पर यह भार रहता था। कई बार एक या इससे अधिक घटनाएं होने पर परेशानी आती थी। हर जोन की फॉरेंसिक टीम होने से यह परेशानी नहीं आएगी। भोपाल कमिश्नरेट में 34 थाने हैं। एक थाने में हर महीने औसतन 4 से 5 मामले ऐसे आते हैं, जिनमें फॉरेंसिक जांच की जरूरत होती है। हर महीने 170 से ज्यादा अपराधों में इसकी जरूरत पड़ती है। हर जोन की अपनी टीम होने से जांच में तेजी आएगी। जो पेंडेंसी है, उसे कम करने में इन टीमों का सहयोग मिलेगा। जांच रिपोर्ट समय पर पेश की जा सकेगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:49 am

आतंकी हमले का असर:कश्मीर की जून तक की बुकिंग कैंसिल, अमरनाथ के 25% रजिस्ट्रेशन कम हुए

रोज 200 से अधिक रजिस्ट्रेशन होते थे, बुधवार को 150 ही हुए पहलगाम आतंकी घटना के बाद भोपाल से जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर जाने वालों की संख्या में एक दिन में ही काफी कमी आई। कई लोगों ने जून तक के अपने प्लान रद्द कर दिए हैं। अब तक अमरनाथ यात्रा के लिए हर दिन भोपाल में 200 लोग फॉर्म भर रहे थे। बुधवार को यह संख्या 25% घटकर 150 रह गई। अमरनाथ यात्रा शुरू होने में दो महीने का समय है। टूर पैकेज से लेकर अपने-आप प्लान बनाकर जाने वालों ने भी जून तक के लिए प्लान रद्द कर दिए हैं। लोगों ने पहले से बुक कराए 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक के टूर पैकेज भी रद्द कर दिए। यह पैकेज जून तक के थे। ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि कश्मीर में स्थिति सुधरने के बाद वहां जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी थी। इस सीजन बड़ी संख्या में लोग कश्मीर गए भी। लेकिन घटना के बाद दहशत है। 50 हजार से 5 लाख तक के टूर पैकेज रद्द घटना के बाद ही पैकेज रद्दटूर एंड ट्रैवल्स संचालक शरद मिश्रा ने बताया कि उनके यहां बुक सभी 18 पैकेज रद्द हो गए हैं। यह अप्रैल, मई और जून तक के थे। लालघाटी के रहने वाले दिव्यांश जैन ने बताया कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ 25 लोगों के ग्रुप के साथ 15 मई को जम्मू जाने वाले थे। घटना के बाद हमने अपना टूर कैंसिल कर दिया है। फ्लाइट की इन्क्वायरी नहींभोपाल से जम्मू के लिए सीधे झेलम और मालवा एक्सप्रेस जाती हैं। बुधवार को इनके कोई भी टिकट कैंसिल नहीं हुए। इनके एससी में 50 से 60 और स्लीपर में भी इतनी ही वेटिंग चल रही है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में इन पर असर नजर आ सकता है। श्रीनगर के लिए ऑपरेटर्स के पास इन्क्वायरी भी नहीं आई। पहलगाम हमले के फोटो पर बनाया मीम... आधी रात युवक के घर पहुंची पुलिस, 4 घंटे पूछताछ पहलगाम हमले के बाद मंगलवार देर रात एक ट्वीट ने भोपाल पुलिस की नींद उड़ा दी। इस ट्वीट के साथ दो फोटो शेयर किए गए थे। एक फोटो में हमले में मृत लेफ्टिनेंट के पास बैठी पत्नी पर शर्मनाक मीम बनाया गया। दूसरा फोटो एक युवक का था। जिसे इन सबका जिम्मेदार बताने के साथ भोपाल का रहने वाला बताया गया। हरकत में आई भोपाल पुलिस ने फोटो में दिख रहे जीशान नाम के युवक की जानकारी जुटाई। पता चला युवक पुराने शहर में रहता है। हनुमानगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात 2:30 बजे घर से संदेही युवक को राउंडअप किया। करीब 4 घंटे उससे पूछताछ हुई। हालांकि, उसके मोबाइल फोन की जांच में कुछ नहीं मिला।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:48 am

फिर धधकी खंती:आग बुझाने के बजाय घटना छिपाने में लगे रहे जिम्मेदार

आदमपुर खंती में मंगलवार को लगी आग बुधवार को फिर से धधक उठी। दोपहर करीब डेढ़ बजे ऐसी आग भड़की कि 70 फीट ऊपर तक काले धुंए का गुबार उठने लगा। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और सीवेज की गाड़ियों को दोबारा बुलाया गया। दरअसल, निगम के जिम्मेदार मंगलवार को आग लगने के बाद से ही घटना छिपाने में लगे रहे। यहां तक कि निगम कमिश्नर को भी छोटी आग बताया और कह दिया कि काबू पा लिया गया है। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को भी अफसर वहां जाने से रोकते रहे। लेकिन, घटना छिपाने में वे आग बुझाना भूल गए। रोजाना यहां 800 टन कचरा में से 400 टन से ज्यादा सूखा कचरा आता है। प्रोसेस आधे का भी नहीं हो रहा। कमिश्नर ने बीच में हिदायत भी दी थी, लेकिन अपर आयुक्त देवेंद्र चौहान और प्रोसेसिंग एजेंसी, दोनों ने ही इस पर ध्यान नहीं दिया। डॉक्टर बोले- धुएं से फेफड़ों में आ सकती है सूजन, बच्चों-बुजुर्गों को बड़ा खतरा आदमपुर खंती के धुएं से आसपास की करीब 12 हजार की आबादी सीधे प्रभावित होती है। हमीदिया श्वास रोग विभाग के एचओडी डॉक्टर निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह लगातार धुंए के कारण छोटे बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा खतरा होता है। फेंफड़ों में सूजन आने से आईसीयू तक में भर्ती करना पड़ सकता है। आंखों में जलन, आंसू, जुकाम और सांस लेने में परेशानी होती है। ऐसे में तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। सुझावों पर अमल नहीं : एनजीटी ने पिछले साल आग की घटनाओं के चलते निगम पर 1.80 करोड़ की पेनल्टी लगाई थी। उसने परिसर पक्का करने, नालियां बनाने, कचरे की ऊंचाई कम करने जैसे सुझाव दिए थे, पर अफसरों ने अमल नहीं किया। फायर अधिकारी दूर खड़े रहे... सीवेज अफसर ने संभाला मोर्चा दूसरे दिन भी खंती में आग बुझाने के लिए जिम्मेदार फायर अधिकारी दूर खड़े नजर आए। सीवेज और जल कार्य विभाग के अधिकारी उदित गर्ग हाइड्रोलिक पर चढ़े और कचरे के बीच में पहुंचे। यहां उन्होंने कर्मचारियों के साथ सही जगह पानी फेंकने के निर्देश दिए। यह काम फायर अधिकारियों और एक्सपर्ट को करना चाहिए था। पीसीबी अफसर बोले- खतरनाक हो रही हवा प्रदूषण नियंत्रण मंडल के भोपाल रीजनल ऑफिसर बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि हम पहले भी निगम को कचरा का सही से प्रबंधन करने को कह चुके हैं। आग से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। हम जल्द ही उन्हें पत्र लिखकर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने को कहेंगे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:46 am

मप्र की पहली अमृत भारत, इटरासी में स्टॉपेज:सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस आज से चलेगी

मध्यप्रदेश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन गुरुवार से शुरू होगा। ट्रेन नंबर 05595 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस (उद्घाटन सेवा) गुरुवार को सहरसा स्टेशन से सुबह 11:40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10:50 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद यह ट्रेन रात 11:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। दूसरी तरफ ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन की घोषणा की है। ट्रेन नंबर 03315 26 अप्रैल से 28 जून 2025 तक हर शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन धनबाद से सुबह 08:00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 05:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में 27 अप्रैल से 29 जून 2025 तक हर रविवार को चलेगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:44 am

मप्र में ऐसा पहला प्रोजेक्ट:दावा- 3 लाख को रोजगार ​मिलेगा; पीथमपुर से 76 किमी पर पीएम मित्र पार्क के लिए 2100 करोड़ रुपए मंजूर

पीथमपुर से 76 किमी दूर बदनावर में प्रदेश का पहला पीएम मित्र पार्क बनेगा। यह पार्क 2158 एकड़ (873 हेक्टेयर) में तैयार होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 2100 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। जल्द ही मध्यप्रदेश को 500 करोड़ रुपए की ग्रांट भी मिल जाएगी। इससे काम की रफ्तार बढ़ेगी। यह देश के सात पीएम मित्र पार्कों में से एक है। सरकार चाहती है कि यह प्रोजेक्ट 1-2 साल में पूरा हो जाए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यहां 10 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इससे एक लाख डायरेक्ट और दो लाख इन-डायरेक्ट रोजगार मिलने की उम्मीद है।पार्क ‘5 एफ’ फार्मूले पर आधारित है- फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन। यानी खेती से शुरुआत, फिर कॉटन तैयार होगा, फैक्ट्री में कपड़े बनेंगे, फैशन इंडस्ट्री को सप्लाई होगा और अंत में विदेश में एक्सपोर्ट। मुख्य द्वार, रोड, बिजली और पानी की व्यवस्था हो चुकी है। अब बाकी कामों के टेंडर होंगे। पार्क पूरी तरह ग्रीन फील्ड पर आधारित होगा। बदनावर के पा​र्क में आवासीय टॉवर, सोलर पावर प्लांट 55 लाख में एक एकड़ जगह... पीएम मित्र पार्क में केंद्र से मिलने वाली राशि के अलावा राज्य सरकार प्लॉट बेचकर बाकी की राशि जुटाएगी। इसके लिए शुरुआत में प्रति एकड़ 55 लाख रुपए का रेट रखा गया है। विकास का खर्च इसी से निकाला जाएगा। विमानन क्षेत्र में 2000 करोड़ के निवेश की संभावना जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर माइकल हॉवेल ने बुधवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। विमानन क्षेत्र में अत्याधुनिक एमआरओ (मेंटेनेंस रिपेयर एंड ऑपरेशंस) सुविधा की शुरुआत करने संबंधी प्रस्ताव पर बात की। इनएविया एविएशन समूह सेवा मुक्त विमानों को रिसाइकल करके उन्हें इच्छुक एयरलाइंस को प्रदान करने के क्षेत्र में गतिविधियां संचालित करने के लिए प्रदेश में 500 करोड़ रुपए का निवेश करना चाहता है। बाद में इसे बढ़ाकर 2000 करोड़ तक ले जाएगा। एमआरओ के अंतर्गत कंपोनेंट निर्माण, सीएनडी चेक और इंजन मरम्मत भी शामिल होंगे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:41 am

पारीक परिषद के चुनाव 27 को, बैठक में तय की गई रूपरेखा व समय सारणी

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा जिला पारीक परिषद के 27 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव संयोजन समिति एवं मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट कैलाशचंद्र काष्ट व एडवोकेट आर्यवृत पारीक की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें चुनाव से जुड़ी तैयारियों, दिशा-निर्देशों एवं समय सारणी पर चर्चा की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट कैलाशचंद्र काष्ट ने बताया कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर भी विचार किया। संयोजक श्याम शर्मा ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी हो। संयुक्त समिति सह संयोजक शिवेंद्र पारीक ने अब तक की तैयारियों का विवरण साझा किया। मीडिया प्रभारी बाल गोविंद व्यास ने बताया कि अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया की समय सारणी तय की गई। नामांकन सुबह 8 से 9 बजे तक किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 9 से 9:30 बजे तक होगी। साधारण सभा की बैठक 9:30 बजे तथा नाम वापसी 10 से 10:30 बजे तक हो सकेगी। अंतिम सूची का प्रकाशन 11 बजे तक किया जाएगा। आवश्यक हुआ तो मतदान सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना मतदान पूर्ण होते ही प्रारंभ होगी। बैठक में समिति के अन्य सदस्य राधेश्याम पारीक हाजीवास, राजेंद्र पारीक नागौर, राजेंद्र पारीक बीगोद, दुर्गाशंकर जोशी सगतपुरिया, महेंद्र पारीक जालिया, बृजेश पारीक भीलवाड़ा, मुकेश व्यास रमाविहार, भैरूलाल जोशी अध्यक्ष भीलवाड़ा जिला पारीक परिषद, सुनील जोशी महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन पारीक आदि उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:39 am

पूजा व दर्शन करते समय गलतियों के लिए क्षमा मांगनी चाहिए: क्षीरसागर

भीलवाड़ा | बापूनगर स्थित श्री पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को मुनिसुव्रतनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया। ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन ने बताया कि अभिषेक कर कमलचंद कासलीवाल, चांदमल जैन, अशोक पाटोदी, लक्ष्मीकांत जैन परिवार ने शांतिधारा की। ऐलक क्षीरसागर महाराज ने धर्मसभा में कहा कि पूजा एवं भगवान के दर्शन करते समय अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगनी चाहिए।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:39 am

चंदनबाला महिला मंडल के शपथ ग्रहण में वर्षीतप करने वाली बहनों का सम्मान

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा चंदनबाला महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को शास्त्रीनगर स्थित अहिंसा भवन में श्रावक संघ के तत्वावधान में हुआ। मुख्य अतिथि मीठालाल सिंघवी, अहिंसा भवन के अध्यक्ष महेंद्रसिंह छाजेड़, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मणसिंह बाबेल थे। चंदनबाला महिला मंडल का शपथ ग्रहण निवर्तमान जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू द्वारा कराया गया। वर्षीतप करने वाली तपस्वी बहनें प्रतिमा बंब व चंचल बाबेल का सम्मान किया गया। मंडल अध्यक्ष संजूलता बाबेल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। नवनिर्वाचित टीम कमला चौधरी, निर्मला बूलिया, सुशीला छाजेड़ स्नेहलता बोहरा, निधि साड, सुमित्रा सिंघवी, पुष्पा बाफना, कमलेश चोपड़ा, विमला खटोड़, अनिता मेड़तवाल आदि ने शपथ ग्रहण की। समारोह में वरिष्ठ श्राविकाएं संतोष सिंघवी, उमा आंचलिया, मीना कोठारी, अंजना सिसोदिया, सुमन पगारिया, रेखा जैन, वनीता बाबेल, ललिता सिंघवी आदि 200 से अधिक श्राविकाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर मंत्री कानसिंह चौधरी, प्रतापसिंह लोढ़ा, प्रतापसिंह गोखरू, अमरसिंह संचेती आदि समाजजन उपस्थित थे। तपस्वी बहनों के सम्मान में सुशील छाजेड़ ने स्वागत गीत गाया। संचालन मंडल की मंत्री श्वेता जैन ने किया।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:39 am

निशांत जैन उप प्रांतपाल निर्वाचित

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा उदयपुर में लायंस क्लब इंटरनेशनल का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन लक्ष्य विवेचना का आयोजन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में हुआ। प्रथम उप प्रांतपाल पद के लिए चुनाव में लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार के पूर्व अध्यक्ष लायन निशांत जैन ने जीत दर्ज की। चुनाव में राजस्थान के 18 जिलों और मध्यप्रदेश के 2 जिलों से आए करीब 1100 सदस्यों ने भाग लिया। कुल 427 मतों में से निशांत जैन को 399 मत मिले। द्वितीय उप प्रांतपाल पद के लिए कोटा से लायन सीपी विजयवर्गीय और प्रांतपाल पद के लिए अजमेर के लायन रामकिशोर गर्ग विजयी घोषित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक विजयराजू एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक विनोदकुमार लाड़िया शामिल रहे। उद्घाटन सत्र में सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने विज़न प्रस्तुत किए। शाम को सांस्कृतिक संध्या हुई। अगले दिन दिवंगत लायन सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। बैनर प्रेजेंटेशन हुआ। नव निर्वाचित प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने आभार व्यक्त किया। आगामी वर्ष के लिए रीजन व जोन चेयरपर्सन की घोषणा की गई। भीलवाड़ा से 50 से अधिक सदस्यों ने अधिवेशन में भाग लिया। मेजबानी लायंस क्लब उदयपुर हिरण मगरी और लायंस क्लब उदयपुर नीलांजना ने की। लायन निशांत जैन का कार्यकाल 1 जुलाई 2026 से प्रारंभ होगा। वे 2 से 7 जुलाई 2026 तक हांगकांग में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन में शपथ ग्रहण करेंगे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:39 am

कलश यात्रा के साथ वृद्धाश्रम में भागवत कथा शुरू

भीलवाड़ा | मंगरोप रोड स्थित ओमशांति सेवा संस्थान वृद्धाश्रम में बुधवार को भागवत कथा शुरू हुई। इससे पहले हरणी महादेव मंदिर से बैंडबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु नाचते गाते वृद्धाश्रम पहुंचे। पूजा-अर्चना के बाद निबार्क पारमार्थिक सेवा संगठन ट्रस्ट के तत्वावधान में भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा वाचक मोहनशरण शास्त्री ने भागवत महात्म्य का वर्णन किया। उन्होंने भागवत कथा श्रवण के महत्व और इसके अनगिनत लाभों पर प्रकाश डाला। कथा रोज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। आयोजन समिति के विपिन दीक्षित ने बताया कि अंतिम दिन सुदामा चरित्र का वर्णन और फूलों की होली विशेष आकर्षण होंगे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:39 am

भोपाली टाइगर और मोर को मिलेगा सुरक्षित घर:सीहोर की वीरपुर व भोपाल की समरधा रेंज को मिलाकर बनेगा नया कंजर्वेशन रिजर्व

इस जंगल में अभी 31 टाइगर, 137 तेंदुए और 1213 मोर मौजूद रातापानी टाइगर रिजर्व से सटी दो फॉरेस्ट रेंज में मौजूद वन्यजीवों के संरक्षण और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग भोपाल कंजर्वेशन रिजर्व बनाने की तैयारी कर रहा है। यह रिजर्व सीहोर जिले के वीरपुर और भोपाल के समरधा रेंज को मिलाकर बनेगा, जहां काफी घना जंगल और 10 हजार से अधिक वन्यजीवों का बसेरा है। इस कंजर्वेशन रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 12582 हेक्टेयर (125.52 वर्ग किलोमीटर) होगा। इस रिजर्व में तीन तहसीलों इछावर, सीहोर और हुजूर का एरिया आएगा। सीहोर वन मंडल का 7084 हेक्टेयर और भोपाल का 5147 हेक्टेयर वन भूमि आएगी। समरधा वन परिक्षेत्र में भोपाल के तीन राजस्व ग्राम शाहपुर, केकड़िया और बावड़ीखेड़ा भी शामिल है। वहीं सीहोर की वीरपुर रेंज के कठोतिया, सेवनिया परिहार और लावाखेड़ी शामिल हैं। कंजर्वेशन रिजर्व के लिए पंचायतों से मिली सहमति इस कंजर्वेशन रिजर्व की सीमा से पांच किलोमीटर की परिधि में कुल 57 गांव आ रहे हैं, जिन्हें इस जंगल में मवेशी चराई का अधिकार है। यह आगे भी जारी रहेगा। इनमें रायसेन के 9, सीहोर के 33 व भोपाल के करीब 25 गांव शामिल हैं। कंजर्वेशन रिजर्व से इन गांवों की जमीनों पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। अधिकांश ग्राम पंचायतों ने कंजर्वेशन रिजर्व बनाने की सहमति वन विभाग को दे दी है। कंजर्वेशन रिजर्व में इछावर, सीहोर और हुजूर का एरिया शामिल कंजर्वेशन रिजर्व बनने का यह फायदाइस पूरे इलाके में मौजूद वन्यजीवों, पौधों की प्रजातियों और प्राकृतिक आवासों का संरक्षण हो सकेगा। इसके लिए यहां पहले से मौजूद भूस्वामियों या समुदायों से जमीन छीने बिना उनकी भागीदारी से संरक्षण के प्रयास किए जाएंगे। {सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (1972) के तहत रिजर्व के भीतर वन्यजीवों और पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर कड़ाई से रोक लग सकेगी। 10 सदस्यीय कमेटी संभालेगी प्रबंधन रातापानी टाइगर रिजर्व के बाहर भोपाल-सीहोर के ऐसे जंगल, जहां वन्यजीवों की अच्छी संख्या है, का संरक्षण करने के लिए कंजर्वेशन रिजर्व का प्रस्ताव है। टाइगर रिजर्व बनने से इस क्षेत्र में इको टूरिज्म की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं। -शुभरंजन सेन, पीसीसीएफ (वन्यजीव)

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:39 am

पार्षद ने पानी समस्या से कराया अवगत

भीलवाड़ा | पार्षद ने वार्ड 42 में आ रही पानी की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। सेक्टर 2 के कुछ क्षेत्रों 2बी से 2एफ तक में आ रही पानी की समस्या को देखते हुए बुधवार को पानी सप्लाई के समय पार्षद रोमा लखवानी ने जलदाय विभाग के अधिकारी दिलराज मीणा से शिकायत की। साथ ही कहा कि जल्द समाधान करें। मीणा ने वार्ड में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सुरेश सालवी, राजेश जाट, ज्वालाप्रसाद, चांदु माली, रतन रैगर को भेजा। लखवानी ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने की जानकारी देने के साथ ही मौका दिखाया।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:39 am

पृथ्वी दिवस पर वन विभाग और पीपल फॉर एनिमल ने की संगोष्ठी

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा हमीरगढ़ इको पार्क में पृथ्वी दिवस पर वन विभाग एवं पीपल फॉर एनिमल द्वारा संगोष्ठी हुई। समाजसेवी नटवरलाल जायसवाल ने कहा कि पृथ्वी मां है, लेकिन मनुष्य लालच में इसका भक्षक बन गया है, जिसके भयावह परिणाम ग्लोबलाइजेशन भू संकलन बाढ़, अकाल भूकंप की तौर पर सामने आने लगे हैं। समय रहते प्रकृति की रक्षा के लिए संकल्पित हो जाना चाहिए अन्यथा महा विनाश से कोई नहीं बचा सकेगा। संगोष्ठी में इको पार्क प्रभारी हरिशंकर विश्नोई ने कहा कि हमीरगढ़ की सुरम्य पहाड़ियां एवं विकास प्राकृतिक रक्षा का अनूठा उदाहरण है, इसमें जन सहयोग प्रशंसनीय है। गोष्ठी को पीपल फॉर एनिमल अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास, पर्यावरण प्रेमी दीनानाथ शर्मा, शंकरलाल रांका, नारायण बैरवा, योगेंद्र सिंह, रामसुख बिश्नोई, मथरालाल जाट, भोना गुर्जर, रानीकंवर चौहान वन कर्मी ने भाग लिया। गोष्टी से पूर्व बाछोड़ा वाटर होल पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर टैंकर से वन्यजीवों के लिए जलापूर्ति के भागीदार बने। लवकुश वाटिका में शीशम का पौधा एवंं स्वागत कक्ष के पास पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:39 am

बीजेएस भीलवाड़ा चैप्टर के कॅरिअर कंपास एक सुदृढ़ शुरुआत कार्यक्रम का आगाज

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा भारतीय जैन संघटना द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाषनगर में कॅरियर संबंधित सेमिनार कॅरियर कंपास का आयोजन किया गया। चैप्टर अध्यक्ष अनिल कोठारी व महिला विंग अध्यक्ष मधु लोढ़ा ने बताया कि प्रति माह आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में अप्रैल महीने में कॅरियर कंपास कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें मुख्य वक्ता संदीप पाराशर डिजिटल मार्केटिंग हेड एवं अनिल चौधरी द्वारा कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियाों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने की जानकारी दी। संदीप पाराशर ने बताया कि भविष्य में आईटी क्षेत्र में भविष्य उज्जवल है। छात्र डिजाइनिंग डेवलपिंग आदि कई फील्डस में जाकर अपना भविष्य बना सकता है। चौधरी ने विद्यार्थियों को हिंदी इंग्लिश गणित सामान्य ज्ञान एवं आत्मविश्वास आदि को शुरुआत से ही सुदृढ़ करने का सुझाव दिया। भविष्य में चाहे व्यापार करें अथवा नौकरी स्व विवेक के साथ-साथ ज्ञान का भी भंडार परिपूरित होता है। महामंत्री अरविंद झामड़ ने बताया कि बालक बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए विद्यार्थियों को अध्यक्ष अनिल कोठारी द्वारा पारितोषिक प्रदान किया। विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर सुसज्जित किए। साथ ही रील प्रतियोगिता व ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को अरविंद जामड द्वारा पारितोषिक दिया गया। महिला विंग महामंत्री किरण सेठी ने दोनों वक्ताओं के वक्तव्य से प्रश्न पूछकर बालक बालिकाओं के प्रेजेंस का माइंड की परीक्षा ली। बच्चों को मधु लोढ़ा द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को प्रांतीय उपाध्यक्ष पुष्पा गोखरू,राजस्थान संरक्षक राजेंद्र गोखरू, भीलवाड़ा चेप्टर संरक्षक रतनलाल टुकलिया का सानिध्य मिला। स्टेट फाउंडेशन प्रोग्राम हेड अनुराधा चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। संरक्षिका शकुंतला बोहरा ने आभार जताया। विद्यालय की प्राचार्य उर्मिला जोशी एवं कॅरियर गाइड ममता शर्मा ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी कार्यक्रम करवाने का आश्वासन दिया। कोषाध्यक्ष जितेंद्र डांगी, आरके जैन, बलवीर डागलिया, ललित लोढ़ा, शांतिलाल खमेसरा, संजय लोढ़ा, पीयूष खमेसरा, नीलू पानगढ़िया, सुलेखा लोढ़ा आदि मौजूद रहे। बीजेएस भीलवाड़ा चेप्टर की ओर से कॅरिअर कंपास एक सुदृढ़ शुरुआत कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:38 am

खेत में आग, एक बीघा फसल जलकर राख

भीलवाड़ा | आकोला में रामेश्वर लाल पुत्र गोपी लाल सालवी व कन्हैया लाल पुत्र मांगीलाल के गन्ने के खेत में आग लग गई। आग से एक बीघा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। खेत में रखी दो ट्रॉली लड़कियां भी जल गईं। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन दमकल नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों व पड़ोसियों ने मिलकर पानी की मोटर चलाई। पानी के टैंकर मंगवाए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद थाना सदर से दीवान जगदीश चंद्र जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। आग से करीब 40 से 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:38 am

निर्दोषों की हत्या पर वकीलों ने रोष जताया, कार्य ठप

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को निहत्थे व निर्दोष हिन्दुओं की धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने हत्या कर दी। इस घटना के विरोध में जिला अभिभाषक संस्था ने बुधवार को सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य स्थगित रखा। संस्था के महासचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष संजय कुमार सेन, रेवेन्यू महासचिव शंभुदास वैष्णव, कोषाध्यक्ष उदयलाल शर्मा, सहसचिव रिपुदमन सिंह जादौन, पुस्तकालय सचिव राजू कुमावत, पूर्व अध्यक्षगण और कई अधिवक्ता इस विरोध में शामिल हुए। सुबह 11 बजे गेट नंबर 1 पर शोकसभा रखी गई। इसमें मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। इसके बाद प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को धर्म पूछकर हिंदुओं की गई नृशंस हत्या ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना के विरोध व मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार शाम सूचना केंद्र चौराहे पर सकल हिंदू समाज ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न वर्गों से लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी ओम प्रकाश बुलिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगातार सुनियोजित तरीके से हिंदुओं को धार्मिक आधार पर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि एक विशेष समुदाय को उस क्षेत्र से समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि हिंदू विहीनता की स्थिति पैदा की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं स्थानीय समर्थन के बिना संभव ही नहीं हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकियों के साथ-साथ उन स्थानीय नागरिकों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, जो इन घटनाओं में किसी भी प्रकार से सहयोग करते हैं। सकल हिंदू समाज ने इस घटना के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने आम जनता से भी आह्वान किया कि ऐसे मुद्दों पर एकजुट रहें और देश की एकता व अखंडता के लिए सजग रहें। कार्यक्रम का समापन मृतकों के लिए सामूहिक प्रार्थना और ''''भारत माता की जय'''' के नारों के साथ किया गया। श्रद्धांजलि सभा ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि देश का हिंदू समाज ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों को न तो भूलेगा और न ही सहन करेगा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को सांसद दामोदर अग्रवाल ने कायरतापूर्ण बताया । उन्होंने कहा, यह हमला मानवता के खिलाफ घृणित कृत्य है। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि अग्रवाल ने इस घटना को अत्यंत निंदनीय व हृदय विदारक बताया। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों को जल्द स्वस्थ करें। सांसद ने कहा, इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। सरकार देशवासियों के साथ खड़ी है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार त्वरित और कठोर कार्रवाई करेगी। आतंकियों और उन्हें पनाह देने वाले स्थानीय लोगों सहित सभी अपराधियों को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। उन्हें सख्त सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:38 am

ऐथर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कैशबैक ऑफर

भीलवाड़ा| अजमेर रोड स्थित श्रीनिका ऑटोमोबाइलस ऐथर कंपनी के भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले के ऑथोराइज़्ड डीलर हैं। डायरेक्टर पंकज जैन के अनुसार ऐथर एनर्जी के तीन मॉडल 450S, 450X वेरिएंट को दो तरह के बैटरी ऑप्शन के साथ है, जिनमें 2.9 किलोवॉट वाले मॉडल की बैटरी 111 किलोमीटर की रेंज और 3.7 किलोवॉट मॉडल की बैटरी की 150 किलोमीटर रेंज है। दोनों बैटरी पैक के साथ 6.4kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की टॉप स्पीड 90kmph की है और ऐथर के स्कूटर में डीपव्यू डिस्प्ले, मैजिक टिविस्ट, स्क्रीट कंट्रोल, ऑटो अंडीकेटर ऑफ, फॉल सेफ, गाइड टू होम लैम्प, ऑटो होल्ड, व 8 साल या 80 हजार किलोमीटर तक की बैट्री गारंटी के साथ और भी कई एडवांस फीचर्स में ईएमआइ पर कैशबैक व डिस्काउंट में उपलब्ध करवाई जा रही है। ऐथर के सभी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही इनमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट साथ ही इसमें कंबाइंड और रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:38 am

सरस दही हांडी 15 किलो पैक की शुरुआत

भीलवाड़ा| भीलवाड़ा डेयरी परिसर में प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक द्वारा सरस दही हाण्डी 15 किलों पैक की शुरुआत की। प्रबन्ध संचालक पाठक ने बताया कि बल्क पैक विशेषतः सामाजिक कार्यक्रमों, शादियों, त्यौहारों एवं विशेष आयोजन पर केटर्स, होटल व्यवसायी, हलवाइयों की अत्यधिक मांग को मध्यनजर रखते हुए शुरू किया। जिसकी उपभोक्ता दर 825 रुपए निर्धारित की गई है। पूर्व में भीलवाड़ा डेयरी द्वारा सरस दही 100/200 ग्राम कप, 200/500 ग्राम पॉलीपैक, 05 किलों हाण्डी पैक साईज में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी श्रृखंला में नवाचार के तहत सरस दही 15 किलो हांडी पैक में भी उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में त्रिभुवन पाटीदार प्रभारी विपणन, मुकेश लढ़ा प्रभारी लेखा, राहुल औदिच्य प्रभारी गुणनियत्रंण, शुभम कुमार जैन प्रभारी सम्पदा सहित अन्य विभागाध्यक्ष एंव विपणन विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:38 am

समारोह . एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज में डिग्री वितरण कार्यक्रम:75 विद्यार्थियों को डिग्री का वितरण

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज में बुधवार को डिग्री वितरण समारोह का आयोजन हुआ। यह समारोह वर्ष 2024 में बीटेक और एमटेक की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के सम्मान में हुआ। शुरुआत में प्राचार्य डॉ. अरविंद वशिष्ठ ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कॉलेज की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एसके सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि आरसीएम समूह के चेयरमैन तिलोक चंद छाबड़ा और अतिथि के रूप में वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ. मेघेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। तिलोक चंद छाबड़ा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि डिग्रियां केवल प्रमाण-पत्र नहीं हैं। छात्रों को अपने तकनीकी ज्ञान से देश के विकास में योगदान देना 7 चाहिए। डॉ. मेघेन्द्र शर्मा ने छात्रों को केंद्र और राज्य सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी। उन्होंने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों और जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। कुलपति डॉ. एसके सिंह ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने थ्राइविंग इंजीनियर्स एलुमनी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मंच से घोषणा की कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में एक माह के भीतर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। आयोजन समिति प्रमुख डॉ. डीएन व्यास ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन और स्टाफ के प्रयासों से कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर 75 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन रीना रंजन भटनागर ने किया। आयोजन में जितेंद्र मीणा, केजी भदादा, मीनू मुंजाल, अनुराग जागेटिया, रेखा सोमानी, मदन चौधरी और जुगल किशोर सांखला आदि का सहयोग रहा।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:37 am

आरके कॉलोनी में 7 अवैध कनेक्शन काटे, बूस्टर से पानी खींचा, 15 को नोटिस

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा गर्मी में पानी की अधिक खपत के चलते कई क्षेत्रों में संभावित संकट को देखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों ने जलापूर्ति के दौरान नियमित संबंधित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। अवैध कनेक्शन काटने के साथ ही पाइप लाइन पर सीधे बूस्टर लगाकर पानी खींचने वालों को भी नोटिस थमाए जा रहे हैं। काटे गए अवैध कनेक्शन फिर से किए जाने पर संबंधित थाने में एफआईआर कराई जाएगी। साथ ही दुबारा बूस्टर से पानी खींचते मिलने पर जुर्माना वसूलने के साथ ही बूस्टर भी जब्त किए जाएंगे। जलदाय विभाग नगर खंड के अधिशासी अभियंता किशन खोइवाल के अनुसार मंगलवार को आरके कॉलोनी बी सेक्टर स्थित शनि महाराज मंदिर के पास अवैध कनेक्शन के साथ ही बूस्टर से पानी खींचने की सूचना मिली। इस पर जलदाय विभाग वितरण के एईएन दिलराज मीणा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची तथा क्षेत्र से 7 अवैध कनेक्शन काटे गए। काटे गए कनेक्शन वापस किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई। इसके अलावा पाइप लाइन पर सीधे बूस्टर लगाकर पानी खींचने से आगे वालों को पीने का पर्याप्त पानी तक नहीं मिल रहा। इस पर चेतावनी देकर बूस्टर हटाए गए। अधीशासी अभियंता का कहना है कि गर्मी को देखते हुए अवैध कनेक्शन काटने और बूस्टर जब्त करने का अभियान अभी जारी रहेगा। नोटिस देते जलदाय विभाग के कर्मचारी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:37 am

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज भीलवाड़ा आएंगे

भीलवाड़ा | शिक्षामंत्री मदन दिलावर गुरुवार देर रात 11:50 बजे भीलवाड़ा आएंगे। वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 25 अप्रैल सुबह 10 बजे रायपुर तहसील के नाथड़ियास में भगवान देवनारायण के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे भरक पंचायत के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 7 बजे दिलावर कोटा रवाना होंगे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:37 am

मंदिर के चौकीदार की हत्या, चाकू से 15 से ज्यादा वार किए, गुप्तांग भी काटा, हत्यारा इसी मंदिर का पूर्व ट्रस्टी

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा रमा विहार कॉलोनी स्थित अयप्पा मंदिर के चौकीदार की मंगलवार देर रात 1:50 बजे चाकू से निर्मम हत्या कर दी। हत्यारे ने चौकीदार मलाण निवासी लाल सिंह हाड़ा (54) पुत्र बहादुर सिंह के सिर व पेट सहित गुप्तांग में ताबड़तोड़ 15 से ज्यादा बार वार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हत्या के बाद आरोपी चाकू को पास में सूखे नाले में फेंककर चला गया जहां से पुलिस ने चाकू को बरामद कर लिया। हत्या का आरोपी मंदिर का पूर्व ट्रस्टी दीपक नायर (40) पुत्र आरएम सहदेवन निकला, जिसे पुलिस ने घटना के एक घंटे बाद ही बापूनगर स्थित उसके घर के बाहर से दबोच लिया। बुधवार शाम हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्या के कारणों को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रावणा राजपूत समाज के सदस्य मोर्चरी पहुंच गए। मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। सीओ सदर श्यामसुंदर विश्नोई के अनुसार, मलाण निवासी लाल सिंह हाड़ा करीब 15 साल पहले अयप्पा मंदिर की स्थापना से चौकीदारी का काम कर रहा था। सुबह 7 से शाम 7 बजे तक उसकी ड्यूटी रहती थीं। इसके बाद उसका बेटा सांवर रात में चौकीदारी करता है। मंगलवार रात किसी कारणवश सांवर की जगह उसके पिता लाल सिंह मंदिर में चौकीदारी के लिए रुक गए। रात करीब 1:50 बजे करीब मंदिर का पूर्व ट्रस्टी दीपक नायर दीवार फांदकर मंदिर में घुस आया। उसने चौकीदार के कमरे का दरवाजा खटखटाया और चौकीदार लाल सिंह कमरे से बाहर आया। कुछ देर बाद आरोपी चौकीदार से मारपीट करने लगा और चाकू से वार करना शुरू कर दिया। साथ ही पास ही पड़े खुरपा, चम्मच, भगोना आदि से भी वार करने लगा। जिससे लाल सिंह अचेत हो गया। इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और चाकू के वार करता रहा, जिससे लाल सिंह की मौत हो गई। मंदिर परिसर में हो हल्ला सुनकर अन्य कमरे में सो रहे पुजारी बालन की नींद खुल गई। उसने तत्काल अयप्पा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप नायर को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। अध्यक्ष ने मौके के लिए रवाना होने से पहले ही सुभाषनगर पुलिस को सूचित कर दिया। नायर के पहुंचने के दौरान ही सीओ सदर श्याम सुंदर विश्नोई व सुभाषनगर एसएचओ शिवराज गुर्जर भी मौके पर आ गए। लेकिन, तब तक आरोपी मौके से भाग छूटा। पुलिस ने मौके से साक्ष्य उठाकर शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया। बार-बार बयानों से पलटता रहा आरोपी... आरोपी दीपक पुलिस को बार-बार अलग-अलग बयान देता रहा। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी कभी उसके परिजनों के साथ प्रेम प्रसंग तो कभी दुष्कर्म की बात कर रहा था। केरल में हुई दुर्घटना का भी जिक्र किया। भागने की फिराक में था... दीपक पूर्व में मंदिर समिति में ट्रस्टी था। लेकिन, आपराधिक वारदातों में संलिप्तता बढ़ने पर उसे ट्रस्टी से बाहर किया। इससे मंदिर में आना जाना भी कम हो गया। आरोपी दीपक बाइक पर अयप्पा मंदिर आया था। वारदात को अंजाम देकर फिर से बापूनगर स्थित घर पहुंचा, जहां उसने कपड़े बदले। भागने की फिराक में घर से बाहर आते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। घटना रात 1:50 से 2:20 बजे के बीच हुई। समिति के पदाधिकारियों ने रात 2:30 मृतक के परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया। समाजजनों ने मुआवजा नहीं देने तक शव उठाने से इंकार कर दिया। बाद में आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, हिम्मत सिंह, समुंदर सिंह, गोपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह हाड़ा, पार्षद जगदीश गुर्जर व जितेंद्र सिंह राजावत ने प्रशासन से वार्ता की। शाम 4:30 बजे सहमति बनने के बाद पोस्टमार्टम हुआ। फिर शव उठाया। अध्यक्ष ने घर से ही देख लिया आरोपी को मंदिर में घूमते हुए... रात 2 बजे पुजारी ने अध्यक्ष प्रदीप नायर को मंदिर परिसर में हंगामा होने की जानकारी दी। प्रदीप नायर ने मोबाइल में सीसीटीवी का लाइव देखा। जिसमें आरोपी दीपक मंदिर परिसर में घूमता हुआ नजर आया। मंदिर पदाधिकारियों व पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो गया। आरोपी ने हत्या करने के बाद मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की। अयप्पा, भगवान गणेश व दुर्गा मां सहित अन्य मंदिर के पट तोड़ दिए। आरोपी दीपक ने 2023 में केरल के वरनाड में 25 किलोमीटर तक कार तीन पहिए पर चला चुका। इस दौरान उसने कई वाहनों को टक्कर भी मारी। इसमें से एक कार के साथ उसकी टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के कई टुकड़े हो गए। पुलिस और लोगों ने आरोपी की पिटाई भी की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दीपक के खिलाफ वर्ष 2009 से प्रतापनगर, कोतवाली व सदर थाने में मारपीट, जानलेवा हमला करने व लूट के छह मुकदमे दर्ज है। इसी के तहत करीब पांच साल पहले वह कार शोरूम में नया वाहन देखने गया। सेल्स मेन से ट्रायल की चाबी लेने के बाद वह शोरूम का कांच तोड़कर कार को भगा ले गया।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:37 am

पाइप लाइन टूटने से तिलक नगर, पंचवटी व श्याम विहार में आज नहीं होगी जलापूर्ति

भीलवाड़ा | कोटा रोड पर मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास नगर विकास न्यास द्वारा किए जा रहे लाइन के काम के दौरान जलदाय विभाग की राइजिंग पाइप लाइन टूट गई। पाइप लाइन टूटने से पानी बहने लगा। इस पर पंप बंद किए गए। जब पंप वापस शुरू किया गया तो क्षतिग्रस्त राइजिंग लाइन के कारण तिलक नगर पंप हाउस से भरने वाली टंकी नहीं भर पाई। ऐसे में गुरुवार को तिलक नगर सेक्टर 10, 11,2 व 3 एवं तेजाजी चौक टंकी से दादाबाड़ी, पंचवटी टंकी से सेक्टर बी व एफ ज्योति टंकी से श्याम विहार की सप्लाई बाधित रहेगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:37 am

एसई का लगाया एईएन डिस्कॉम के एमडी को पसंद नहीं आया, एक दिन में ही हटाया

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा अजमेर डिस्कॉम में आसींद एईएन के तबादले को लेकर एक ही दिन में बड़ा फेरबदल हुआ। आसींद में कार्यरत एईएन नरेश मीणा को निलंबित करने के बाद 7 अप्रैल को भीलवाड़ा सर्किल एसई वीके संचेती ने रेवेन्यू रिकवरी के एईएन योगेश मोदी को आसींद भेजा। लेकिन यह फैसला डिस्कॉम एमडी केपी वर्मा को मंजूर नहीं हुआ। उसी दिन एमडी वर्मा ने प्रोजेक्ट के एईएन गजराज जाट को आसींद का अतिरिक्त चार्ज देने का आदेश डिस्कॉम के प्रशासनिक सचिव की ओर से नया आदेश जारी करवाया। इसके बाद स्वत: ही योगेश मोदी का आदेश निरस्त हो गया। फिर से रेवेन्यू रिकवरी में ही रहना पड़ा। जबकि एसई संचेती ने मोदी को एमडी की अनुमति के बाद ही आसींद भेजा था। इसके 9 दिन बाद 16 अप्रैल को हुरड़ा एईएन जीसी बलाई को हटाकर एफआईएस में एईएन पद पर कार्यरत हरिभजन मीणा को लगा दिया। जबकि अभी सरकार की तरफ से ट्रांसफर पर बैन है। एफआईएस में एईएन पद पर कार्यरत हरिभजन मीणा को पहले दो बार हुरड़ा भेजा गया। लेकिन वहां पहले से कार्यरत एईएन जीसी बलाई कोर्ट से स्टे लेकर आ गए थे। इससे हरिभजन मीणा को हुरड़ा में कार्यभार नहीं मिल सका। ट्रांसफर पर रोक होने से व्यवस्थार्थ का हवाला देकर यह फेरबदल किया। फिलहाल गजराज जाट के पास आसींद एईएन का अतिरिक्त चार्ज है। योगेश मोदी रेवेन्यू रिकवरी में एईएन पद पर कार्यरत हैं। हरिभजन मीणा हुरड़ा में एईएन हैं। जीसी बलाई ने बुधवार को रेवेन्यू रिकवरी में एईएन पद पर ज्वॉइन कर लिया है। उल्लेखनीय है कि आसींद एईएन नरेश मीणा ने ब्राह्मणों की सरेरी के जीएसएस पर खड़ी गाड़ी को बार-बार फील्ड विजिट में बताकर भुगतान उठा लिया था। बिजली लाइनों के रख-रखाव एवं फॉल्ट को समय पर ठीक करने के लिए फॉल्ट रिफ्लेक्शन टीम के लिए लगी गाड़ी को पांच महीने तक खड़ी होने के बावजूद ठेकेदार को नौ लाख रुपए का भुगतान कर दिया था। इस मामले को तत्कालीन एसई शीशराम वर्मा की जांच में दबा दिया गया। इस पर दैनिक भास्कर ने 31 मार्च को खबर का प्रकाशन किया था। एईएन नरेश मीणा को निलंबित कर दिया था। ^योगेश मोदी को व्यवस्थार्थ लगाया था। मुख्यालय के दूसरे एईएन को लगाने का आदेश आ गया तो उन्होंने ज्वॉइन कर लिया। इसमें विवाद जैसी कोई बात नहीं है। मुख्यालय से लगाया है तो कुछ सोच समझ कर ही लगाया होगा। - वीके संचेती, एसई, भीलवाड़ा सर्किल ^प्रशासनिक तौर पर यह निर्णय लिया गया है। कोर्ट के आदेश पर लगाया है। कोर्ट के आदेश में क्या लिखा हुआ है, ये अभी मैने देखा नहीं है। देखकर ही बता पाऊंगा। एसई ने मोदी को केवल व्यवस्थार्थ लगाया था। इसके बाद प्रशासननिक तौर पर आदेश जारी कर गजराज को लगाया है। अगर गलत लगाया है तो दुबारा रिव्यू कर लेंगे। किसी न किसी को तो लगाना ही है। - केपी वर्मा, एमडी, अजमेर डिस्कॉम

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:36 am

पंचायती राज दिवस आज:आरक्षित पंचायत पर चुनाव नहीं लड़ पाए तो दबंगों ने ठेके पर ले ली सरपंची

प्रदेश के कई जिलों की पंचायतें अब ठेके पर चलाई जा रही हैं। कहीं पांच प्रतिशत कमीशन पर तो कहीं एक लाख रुपए सालाना में पंचायत का काम सौंपा गया है। यह सब कुछ लिखित अनुबंध के तहत हो रहा है, जो पचास से सौ रुपए के स्टांप पर बनाए गए हैं। ठेके की शर्तें बाकायदा शपथ पत्र में दर्ज हैं। ऐसे मामले खासतौर पर उन पंचायतों में सामने आ रहे हैं, जहां एससी-एसटी वर्ग की महिलाएं सरपंच हैं। इन महिला सरपंचों और उनके परिजनों पर दबंगों ने दबाव बनाकर या उन्हें गुमराह कर ये अवैध अनुबंध कराए हैं। कई बार तो खुद सरपंच को भी यह नहीं मालूम कि उनके नाम पर पंचायत कौन चला रहा है। असल में पंचायतों पर गांव के दबंगों का कब्जा है। आदिवासी महिला सरपंच को एक हस्ताक्षर पर ठेकेदार देता है दो हजार रुपएसागर से 80 किलोमीटर दूर नेगुआ ग्राम पंचायत है। यहां की सरपंच लक्ष्मी आदिवासी हैं। वह अपने पति पप्पू के साथ गांव से बाहर खेत में बनी झोपड़ी में रहती हैं। दोनों ने बताया कि पंचायत के काम की ज्यादा जानकारी नहीं है। शाहगढ़ के ठेकेदार बृजेश असाठी और सचिव कल्याण यादव ही सारा काम देखते हैं। भुगतान के समय हस्ताक्षर करवाने के लिए वे झोपड़ी में आकर 500 से 2000 रुपए देकर जाते हैं। दोनों अब भी मजदूरी करते हैं और उसी झोपड़ी में रहते हैं। अब तक उन्हें पक्का घर भी नहीं मिला है। पद की पंचायत... कहीं 5% कमीशन पर तो कहीं एक लाख रुपए सालाना में सरपंचों ने लिखित में सौंपा काम चुनाव का खर्च उठाया, अब कर्ज चुका रहे गुना जिले की करोद पंचायत में सरपंच लक्ष्मीबाई ने पंचायत चलाने का जिम्मा रणवीर सिंह कुशवाह को दिया है। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए हेमराज सिंह से 20 लाख रुपए लिए थे। अब यह रकम रणवीर लौटाएंगे। शपथ पत्र में लिखा कि पंचायत का संचालन वह अपनी मर्जी से सौंप रही हैं। निर्माण कार्य की टीएस लागत का 5% उन्हें मिलेगा। काम रुकने या फाइलें जमा करने की जिम्मेदारी रणवीर की होगी। रणवीर बोले- अब मैं पंचायत संभालूंगा। सरपंच पति शंकर गोड ने कहा- अभी शादी में हूं, बाद में बात करूंगा। काेई दस्तखत करा ले गया तो क्या करें चांचौड़ा की रामनगर पंचायत उर्फ लोधापुरा की सरपंच मुन्नीबाई ने पति हरभजन के साथ रामसेवक मीना से अनुबंध किया। चुनाव खर्च मीना ने उठाया, बदले में पंचायत का पूरा नियंत्रण उन्हें मिला। मुन्नीबाई को सिर्फ वेतन मिलता रहा। अब आरोप है कि सरपंची दो लाख रुपए साल में किसी और को सौंप दी गई। हरभजन ने बताया कि कोई दस्तखत करा ले गया तो क्या करें।​​​​​​​ उपसरपंच को दे दिया पंचायत चलाने का हक सागर की तेवरी पंचायत में सरपंच सुखवती ने 2023 में घर के कामों का हवाला देकर उपसरपंच सुशील लोधी को पंचायत चलाने का अधिकार दिया। 100 रुपए के स्टांप पर अनुबंध हुआ, पति बल्लू ने सहमति दी। आधार नंबर और फोटो भी जोड़े गए। 2025 में सुशील ने सीईओ को शपथ पत्र सौंपा और 7 विकास कार्यों की जिम्मेदारी ली। अब बल्लू कहते हैं- पुराने अनुबंध से कोई लेना-देना नहीं। सरपंच सुखवती ने भी कहा- अब मैं काम कर रही हूं, सचिव से दिक्कत है। शिकायत कलेक्टर और सीईओ से की गई है।​​​​​​​ सरपंची किसी और काे देना अपराधसरपंच और किसी अन्य व्यक्ति के बीच शपथपत्र के जरिए कोई भी अनुबंध करना कानूनन गलत है। विशेष रूप से महिला सरपंचों पर दबाव डालकर इस तरह के शपथपत्र बनवाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। मैंने सभी जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में कार्रवाई सुनिश्चित करें।छोटे सिंह, कमिश्नर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मप्र इन अनुबंधों की कानूनी मान्यता नहीं अधिवक्ता मोहर सिंह लोधी बताते हैं कि निर्वाचित प्रतिनिधि अपने अधिकार किसी और को नहीं सौंप सकता। लेकिन ऐसी लिखा-पढ़ी अनुबंध करने वालों के बीच आपसी दबाव का हथियार बन गई है, ताकि कोई अपनी बात से न पलटे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:36 am

आगे चल रहे ट्रक चालक के अचानकब्रेक लगाने से कंटेनर भिड़ा, हादसा टला

जयपुर-अजमेर हाईवे पर बुधवार को बड़ाहादसा टल गया। कंटेनर ट्रक जयपुर से किशनगढ़ कीओर जा रहा था। रास्ते में आगे चल रहे ट्रक नेअचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कंटेनर ट्रक अनियंत्रितहोकर उसी में जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रकका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमतरही कि चालक को कोई चोट नहीं आई। हादसे केतुरंत बाद पुलिस और टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग टीममौके पर पहुंची। अर्जुन और विश्राम गुर्जर ने क्रेन कीमदद से ट्रक को साइड में करवाया। पुलिस ने ट्रैफिकको डायवर्ट कर जाम नहीं लगने दिया। कुछ ही देर मेंहाईवे पर यातायात सामान्य हो गया। . क्षतिग्रस्त कंटेनर को क्रेन की सहायता सेसाइड में करते टोल प्लाजा कर्मी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:35 am

कैब लूट के 2 आरोपियों को रामनगरिया थाना पुलिस ने किया डिटेन

जयपुर | रामनगरिया थाना इलाके से हुई कैब लूट के मामले में पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई है। जयपुर से दौसा ले जाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है, जिन्हें अब शिनाख्त परेड के बाद सामने लाया जाएगा। पुलिस आरोपियों से लूट की कार बरामदगी के प्रयास में लगी हुई है। शहर के दोनों थाना इलाके में हुई वारदातों को अंजाम देने के लिए ये गैंग लूटे हुए मोबाइल से कैब बुक कर दौसा की ओर लेकर जाते थे, जहां पर कैब को लूट लेते थे। रामनगरिया थाना इलाके में हुई लूट के बाद कैब चालक को रिंग रोड पर पटक कर चले गए थे, जबकि प्रताप नगर थाना इलाके में हुई लूट में कैब को दौसा में ले जाकर लूटा था। 10 दिन में दो वारदातों को दिए थे अंजाम : गौरतलब है कि बदमाशों ने 4 अप्रैल की रात को प्रताप नगर और 14 अप्रैल की रात को रामनगरिया थाना इलाके में कैब लूट की वारदात को अंजाम के दो मामले दर्ज हुए थे। रामनगरिया थाने में अलवर निवासी राहुल कुमार मीणा ने मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में बताया कि 14 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे लालसोट के लिए अक्षयपात्र चौराहे से बुकिंग ली थी। इस दौरान कार में 3 जने बैठे हुए थे। जैसे ही राहुल कार को शिवदासपुरा थाना इलाके में सुनसान रास्ते से निकाल रहा था, तभी एक अन्य गाड़ी से आए बदमाशों ने गाड़ी को रुकवा लिया। इस पर कार में बैठे युवक उससे झगड़ने लगे उसके बाद उन्होंने हथियार दिखा कर गाड़ी को लूट लिया। कार चालक राहुल को गाड़ी में पटक कर अपने साथ सुनसान रास्ते में ले जाने के बाद रिंग रोड के पास पटक कर चले गए थे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:33 am

राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में अभी तक नंबर वन है राजस्थान

राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा-2025 के अंतिम दिन जयपुर जिला उपनिदेशक कार्यालय समेकित बाल विकास सेवाएं की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला बाल विकास शासन सचिव महेंद्र सोनी ने कार्यक्रम में कहा कि यह खुशी की बात है, जो राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े में राजस्थान नंबर वन पर बना हुआ है। पोषण पखवाड़े में राज्य के 15 जिले लक्ष्य से ऊपर चल रहे हैं। अगले तीन दिन नंबर वन पर बने रहने के लिए महत्वपूर्ण हैं। शासन सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें राज्य में किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीक के स्कूल में रि-लोकेट किया जाएगा। पीपलू ने बढ़ाया राजस्थान का मान : उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने लोक सेवक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक में पिछले दो वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आंगनबाड़ी के बच्चों की मेजरमेंट एफिशिएंसी 20 प्रतिशत से बढ़कर 99 प्रतिशत होने का उल्लेख कर, प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री के पीपलू का उल्लेख करना हमारे लिए गर्व का विषय है और प्रेरणादायी है। डेटा डालते हुए बरते सतर्कता : उन्होंने कहा कि डेटा डालते समय सतर्कता बरते। पुराने डेटा को रिपीट करने के स्थान पर नए सिरे से वास्तविक मेजरमेंट करके ही डेटा अपलोड किए जाने चाहिए। पोषण के आंकड़े वास्तविक हो इसके लिए नियमित प्रशिक्षण आवश्यक है। देश में सभी योजनाओं में राजस्थान नंबर वन पर बना रहें, इसके लिए हम सभी को पूर्ण क्षमता से कार्य करना होगा। निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओपी बुनकर ने कहा कि बच्चों के पोषण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करना चाहिए। पिछले वर्ष पोषण माह में राजस्थान राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर रहा है। इस वर्ष अभी तक राजस्थान नंबर वन पर चल रहा है। हमें अंतिम रूप से नंबर वन पर बने रहने के लिए आखिरी दौर में और मेहनत से कार्य किया जाए ताकि हम राष्ट्रीय स्तर पर टॉप पर बने रहे। निदेशक ने महिला पर्यवेक्षकों, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि गर्भवती और धात्री महिलाओं को एनीमिया से बचाने के लिए और उनका सुपोषण सुनिश्चित करने के लिए अभियान के रूप में कार्य करें। इस अवसर पर जयपुर जिला उपनिदेशक कार्यालय समेकित बाल विकास सेवाएं के कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया। वहीं धात्री माताओं का स्वागत किया गया। नजदीक स्कूल में होंगे रि-लोकेट आंगनबाड़ी केंद्र

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:33 am

होटल एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि

जयपुर| पहलगाम (कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में होटल एसोसिएशन ने श्रद्धांजलि दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप तिवारी और सचिव विपुल मैनी ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की हम निंदा करते हैं। वहीं जयपुर के सभी होटल व्यवसायियों से अपील करते है कि हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दें।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:33 am

ट्रोमा सेंटर से मरीज निजी अस्पतालों में भेजे, प्रिंसिपल का पत्र- डिस्चार्ज तक का रिकॉर्ड हो

शहर के सरकारी अस्पतालों से निजी अस्पतालों में मरीजों को भेजने का मामला भले ही नया नहीं हो, लेकिन ऐसा पहली बार है कि इस तरह के मामले और अन्य शिकायतों के बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने सख्ती की है। प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने ट्रोमा इंचार्ज को पत्र लिखकर कहा है कि ट्रोमा सेंटर में आने वाले हर मरीज की पूरी जानकारी रखी जाए और उसे डिस्चार्ज किए जाने तक का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। मामले के अनुसार पिछले कई दिनों से अस्पताल प्रशासन के पास शिकायतें आ रही थी कि ट्रोमा सेंटर से गंभीर मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। इसमें लोकल स्टाफ सहित कई बाहर के दलाल भी शामिल होते हैं। इसके बाद प्रशासन ने मामले में सख्ती करते हुए ट्रोमा सेंटर इंचार्ज को इस संदर्भ में पूरी सावधानी और सावचेती रखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों सहित डॉक्टर्स और रेजिडेंट व नर्सिंग इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज और उनके परिजनों को पूरी तरह से तुरंत संभाला जाए और भर्ती किया जाए। इस दौरान पूरा रिकॉर्ड बनाए रखें और जब तक मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया जाए तब तक पूरी मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही किसी भी मरीज से कोई भी व्यक्ति या स्टाफ पैसा नहीं ले, इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। मालूम हो कि अस्पताल में कई गंभीर मरीज आते हैं और परिजन अपने व्यक्ति की जान बचाने के लिए कई बार या तो पैसा दे देते हैं या फिर बहकावे में आकर निजी अस्पताल ले जाते हैं। प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने कहा है कि वे मामले में पूरी नजर रखे हुए हैं और कई जरूरी निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:33 am

बाइटएक्सएल का निम्स से एमओयू

जयपुर| एडटेक प्लेटफॉर्म बाइटएक्सएल ने तकनीकी शिक्षा को बदलने के लिए निम्स यूनिवर्सिटी, से एमओयू किया है। इसके तहत बाइटएक्सएल ब्लेंडेड बीटेक डिग्री प्रोग्राम प्रदान करेगी। इससे छात्र इंडस्ट्री रेडी तकनीकी कौशल अर्जित कर सकेंगे। कंपनी अपने उन्नत क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म से प्रशिक्षण देगी। कंपनी के सीईओ करुण टाडेपल्ली ने कहा कि इसका उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीकी शिक्षा को सुलभ, प्रासंगिक और प्रभावशाली बनाना है। निम्स के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट संतोष नायर ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को बाहर की जिंदगी के लिए तैयार करना है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:32 am

मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक की प्रदेश में पहली डीलरशिप शुरू

जयपुर| मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक की ई-एससीवी इकाई टीवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अजमेर रोड के पास अपनी पहली ई-एससीवी डीलरशिप शुरू की है। इसके लिए एनसोल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को चैनल पार्टनर बनाया गया है। नई डीलरशिप का शुभारंभ टीआई क्लीन मोबिलिटी के एमडी जलज गुप्ता और एनसोल के एमडी अरुण शर्मा ने किया। डीलरशिप पर मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक का नया व्यवसायिक वाहन एविएटर उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने कहा कि राजस्थान उनके लिए महत्वपूर्ण बाजार है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:32 am

धार्मिक सर्किट में होटलों की संख्या बढ़ाएगी ओयो

जयपुर| हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी ओयो प्रदेश के धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में उपस्थिति बढ़ाएगी। कंपनी खाटू श्याम जी, सालासर और अजमेर जैसे पर्यटन सर्किट में ओयो होटलों की संख्या बढ़ रही है। ट्रैवल एजेंट मीट में ओयो के रीजन हेड पावस शर्मा ने इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान कंपनी ने अपनी नई योजनाओं के बारे में बताया। कंपनी ने संडे, डैनसेंटर, क्लब हाउस और पैलेट्स के माध्यम से विशेष योजनाएं शुरू की है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:32 am

ईईएसएल की ऊर्जा दक्षता पहल शुरू

जयपुर| सार्वजनिक क्षेत्र के संयुक्त उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने राजस्थान सरकार की संस्था राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (आरआईएसएल) के सहयोग से ऊर्जा दक्षता पहल की है। इसके तहत ई-मित्र नेटवर्क का उपयोग कर लोगों को ऊर्जा दक्ष समाधानों के प्रति जागरूकता किया जाएगा। इसके लिए हुई बैठक में ईईएसएल के सीईओ विशाल कपूर, आरआईएसएल के संयुक्त निदेशक उमेश चंद जोशी शामिल हुए। बैठक में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:32 am

एपेक्स हॉस्पिटल; पहले डीएनबी बैच का दीक्षांत समारोह

जयपुर| एपेक्स हॉस्पिटल के मेडिकल में पहले डीएनबी बैच का दीक्षांत समारोह छात्रों को डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन के साथ संपन्न हुआ। शहर के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. मनोज जानी, डॉ. मोइज, डॉ. अभिषेक और डॉ. प्रदीप को डीएनबी की उपाधि प्रदान की गई। हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. एसबी झॅवर ने यह डिग्री समारोह में प्रदान की एवं स्नातकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजन के दौरान डिग्री प्राप्त करने वाले डॉक्टर्स के मार्गदर्शन डॉ. विपुल खंडेलवाल और डॉ. देव कुमार को भी उनके विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। एपेक्स हॉस्पिटल के एमडी डॉ. सचिन झंवर ने बताया कि डीएनबी डिग्री प्राप्त करने वाले चिकित्सकों को एपेक्स अस्पताल में सबसे बेहतर प्रेक्टिकल नॉलेज के साथ ही अनुभवी चिकित्सकों का मार्गदर्शन मिला है, जो उनके कॅरिअर को एक नई दिशा देगा।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:31 am

ज्योतिष समागम में इंजीनियर कुलदीप शर्मा सम्मानित

जयपुर | अखिल भारतीय ज्योतिष महासंघ ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में ज्योतिष समागम का आयोजन किया। इस समागम में वैदिक ज्योतिषी और केपी विशेषज्ञ इंजीनियर कुलदीप शर्मा को ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. दीपा शर्मा और एआईएफए एस के अध्यक्ष डॉ. अरुण बंसल ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह में भारत के शीर्ष 65 ज्योतिषियों ने भाग लिया। शर्मा को सम्मान मिलने पर लोगों ने खुशी जताई है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:31 am

परिष्कार कॉलेज;3 विद्यार्थी आईएएस परीक्षा में सफल

जयपुर| इस बार परिष्कार कॉलेज के तीन विद्यार्थी आईएएस परीक्षा में सफल हुए हैं। मनोज कुमार, खेतदान चारण तथा विनय सोनी ने परिष्कार कॉलेज से स्नातक परीक्षाएं उत्तीर्ण कीं और डिग्री कोर्स के साथ-साथ आईएएस, आरएएस के लिए तीनों वर्ष चलनेवाली कांपीटीशन्स की फाउंडेशन कक्षाओं में भी भाग लिया। परिष्कार कॉलेज से सन् 2024 में भी देवेश पाराशर तथा अशोक सोनी आईएएस परीक्षा में सफल हो चुके हैं। परिष्कार कॉलेज के कंपीटीशन के माहौल से अब तक 30 विद्यार्थी आरएएस भी बन चुके हैं। कॉलेज के निदेशक डॉ. राघव प्रकाश ने बताया कि परिष्कार कॉलेज राजस्थान का एकमात्र ऐसा कॉलेज है, जिसके पाँच विद्यार्थी पिछले दो वर्षों में लगातार आईएएस परीक्षा में सफल हो सके हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:31 am

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस ने चखा रावत की कचौरी का स्वाद, मिठाइयां भी खरीदीं

जयपुर | आगरा से लौटने के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस बच्चों को लेकर टोंक रोड स्थित रावत मिष्ठान भंडार पहुंचीं, जहां पर उन्होंने मावा कचौरी व प्याज कचोरी के बारे में जानकारी लेते हुए स्वाद भी चखा। उषा वेंस ने यहां से कुछ मिठाइयां भी खरीदीं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:31 am

उप मुख्यमंत्री ने ब्लॉकचेन पर डॉ. नवीन शर्मा की किताब का विमोचन किया

जयपुर | उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने डॉ. नवीन शर्मा की पुस्तक “Blockchain: Opportunities Beyond Bitcoin” का विमोचन किया। यह पुस्तक ब्लॉकचेन तकनीक को आसान भाषा में समझाती है। इसमें बताया गया है कि यह तकनीक वित्त और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कैसे बदलाव ला रही है। यह सुरक्षा बढ़ाने, प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने और नवाचार के नए रास्ते खोलने में मददगार है। डॉ. नवीन शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त टेक उद्यमी हैं। उन्होंने उत्तर भारत का पहला प्राइवेट डेटा सेंटर तैयार किया।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:31 am

अनंत प्रॉडक्ट की पूजापाठ अगरबत्ती के एमडी आकाश गोयल आज जयपुर में

जयपुर | देशभर में सुप्रसिद्ध अनंत प्रॉडक्ट की पूजापाठ अगरबत्ती एंव डेनिम धूप के एमडी आकाश गोयल आज गुरुवार को जयपुर के होटल रेडिसन सिटी सेन्टर में आयोजित डीलर कॉन्फ्रेन्स में भाग लेंगे। इस कॉन्फ्रेन्स में जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर एंव अन्य जोन के डीलर भी भाग लेगें और अपने डीलरों से कंपनी की सेल को किस प्रकार बढ़ाया जा सके है तथा किस प्रकार से कंपनी के उत्पादनों को ज्यादा से ज्यादा दुकानों पर और घर-घर पहुंचाया जा सकें, इस संबंध में विस्तृत चर्चा करेंगे। एमडी गोयल का कहना है कि अनंत प्रोडक्ट के उत्पादन जैसे - पूजापाठ अगरबत्ती, ड्राई स्टिक कोन, हवन सामग्री, डेनिम धूप एंव अन्य उत्पाद जो एक बार उपयोग करता है, इसकी गुणवत्ता, पैकिंग कारण दोबारा उपयोग करना चाहता है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:31 am

अवकाश वाले दिन खुद बन गया अफसर:ऑपरेटर ने खुद लगाई कोर्ट, जमानत दी; पुलिस ने आरोपी को छोड़ भी दिया

जिले की शहपुरा तहसील में एक विवादित मामला सामने आया है। तहसीलदार के ऑपरेटर अजय रजक ने अवकाश के दिन खुद को अधिकारी बताते हुए एक आरोपी को जमानत दे दी। यह घटना 19 अप्रैल की बताई जा रही है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बेलखेड़ा पुलिस एक आरोपी को पत्नी से मारपीट के मामले में शहपुरा तहसील लाई थी। तहसीलदार रविन्द्र पटेल की गैरमौजूदगी में उनके आउटसोर्स कर्मचारी अजय ने टीन शेड के नीचे जमानत की कार्रवाई कर दी। इसके बाद एसडीएम कुलदीप पाराशर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि बिना अधिकारी के कैसे जमानत की कार्रवाई पूरी की। ऑपरेटर बोला-हमें निर्देश मिले, तहसीलदार बोले-हमने दी बेल ऑपरेटर अजय का कहना है कि उसने यह कार्रवाई तहसीलदार रविन्द्र पटेल से फोन पर निर्देश मिलने के बाद की। वहीं, तहसीलदार पटेल ने सफाई दी है कि जमानत उन्हीं के द्वारा दी गई थी। उन्होंने कहा, शनिवार को अवकाश था, लेकिन दांडिक कार्य ऐसे दिनों में भी होते हैं। अजय तहसील में मजदूरी मद का कर्मचारी है। वह मेरे पहुंचने के पूर्व जानकारी एकत्र कर रहा था। वायरल वीडियो में लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। अब जांच में यह स्पष्ट होगा कि कार्रवाई नियमों के तहत हुई थी या नहीं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:30 am

वीजीयू; एजुकेशन यूएसए रोड शो-चलो अमेरिका का आयोजन

जयपुर| विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में 25 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यक्रम “एजुकेशन यूएसए रोड शो-चलो अमेरिका” का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत अमेरिका की शीर्ष विश्वविद्यालयों के 30 प्रतिनिधि विद्यार्थियों से सीधे संवाद करेंगे और अमेरिका में उच्च शिक्षा, स्कॉलरशिप, प्रवेश प्रक्रियाओं, और कॅरियर की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी देंगे। यह रोड शो एजुकेशन यूएसए द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से VGU के छात्र न केवल अमेरिका की विश्वप्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियों से आमने-सामने मिल सकेंगे। विश्वविद्यालय के वाइस चेयरपर्सन डॉ केआर बगड़िया ने कहा कि विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रहा “चलो अमेरिका” रोड शो छात्रों के लिए एक दुर्लभ अवसर है, जिससे उन्हें न केवल शिक्षा की दुनिया का व्यापक दृष्टिकोण मिलेगा बल्कि वे अपने सपनों को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठा सकेंगे। इस दौरान विवि के सीईओ इंजीनियर ओंकार बगड़िया, कुलपति प्रो. डॉ. एनडी माथुर, वाइस चांसलर प्रो. डॉ. डीवीएस भगवानुलू, प्लेसमेंट सेल के प्रमुख डॉ. धीरज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:30 am

केरल विधानसभा समिति ने किया राजस्थान विधानसभा का भ्रमण

जयपुर| केरल विधानसभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी समिति ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा का अध्ययन भ्रमण किया। राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने समिति के सभापति और सदस्यों का स्वागत किया। केरल की समिति के सभापति को विधानसभा का साहित्य भेंट किया। विधानसभा में किए गए नवाचारों की जानकारी दी। केरल की समिति के सदस्यों ने राजस्थान विधानसभा में किए गए विधायी नवाचारों को बेहतर बताया। केरल की समिति के अध्यक्ष के.पी. कुन्हम्मदकुट्टी मास्टर के नेतृत्व में समिति के सदस्य अहमद देवरकोइल, जॉब माइकल और माम्मीकुट्टी. पी ने राजस्थान विधानसभा प्रक्रियाओं, कार्यप्रणाली एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का अध्ययन किया।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:30 am

आरएएस एसोसिएशन ने जमा कराया 2 लाख रुपए जुर्माना, हाईकोर्ट के 5 लाख जुर्माने को सुप्रीम कोर्ट ने घटा दिया था

जयपुर| राज्य में गैर आरएएस सेवा से आईएएस सेवा में पदोन्नतियों से जुड़े एक मामले में आरएएस एसोसिएशन ने अदालती आदेश की पालना में 2 लाख रुपए जुर्माना जमा करवा दिया है। अदालती आदेश के अनुसार एसोसिएशन ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) यह राशि जमा करवाई। इसकी रसीद अदालत में पेश करने के बाद हाईकोर्ट के जस्टिस अवनीश झिंगन व जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने एसोसिएशन के प्रार्थना पत्र को निस्तारित कर दिया। इस मामले में हाईकोर्ट ने गैर आरएएस से आईएएस सेवा में हुई पदोन्नतियों को वैध मानते हुए 5 दिसंबर 2024 के फैसले से आरएएस एसोसिएशन पर 5 लाख रुपए का हर्जाना लगाया था। हाईकोर्ट का कहना था कि एसोसिएशन ने गैर आरएएस सेवा से होने वाली पदोन्नतियों को रोकने के उद्देश्य और अपने निजी हितों के चलते याचिका दायर की। एसोसिएशन चाहती है कि आईएएस सेवा में जाने वाले पदोन्नति के सभी पदों पर उनके सदस्यों की ही नियुक्ति हो। हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा था। लेकिन एसोसिएशन पर हाईकोर्ट की ओर से लगाए जुर्माने को 5 लाख रुपए से घटाकर 2 लाख रुपए कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने गैर आरएएस सेवा के अफसरों को आईएएस सेवा में पदोन्नति देने की प्रक्रिया में नियमों को नहीं तोड़ा है। आठ नॉन आरएएस बनेंगे आईएएस सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश में नॉन आरएएस सेवा से आठ आईएएस बनेंगे। इसमें 2023 की रिक्तियों के विरुद्ध आईएएस के 4 पदों के लिए 20 नाम भेजे जा चुके हैं। वहीं, 2024 की रिक्तियों के विरुद्ध प्रमोशन की प्रक्रिया चल रहे हैं। इसमें 15 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए थे। अब स्क्रूटनी के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। आरएएस एसोसिएशन ने राज्य सरकार के नॉन सिविल सर्विस सेवा से आईएएस में प्रमोशन के निर्णय को चुनौती दी थी। गैर आरएएस से आईएएस सेवा में पदोन्नति मामला: प्रदेश में पिछले दो सालों की रिक्तियों के विरुद्ध 8 नॉन आरएएस बनेंगे आईएएस

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:30 am

दुर्घटना बीमा से बिजली कर्मियों को मिलेगा फायदा

जयपुर | प्रदेश की सरकारी बिजली निगमों में जोखिम का काम कर रहे 57 हजार कर्मचारियों को एक करोड़ रुपए का दुर्घटना बीमा होने से फायदा मिलेगा। बिजली निगमों व एसबीआई के बीच एमओयू होने के बाद बुधवार को कर्मचारी संगठनों से बैठक की ओर इस फैसले को कर्मचारी हितों में बताया। राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन (एटक) के महासचिव केशव व्यास ने बताया कि इसको लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया था। चेयरमैन डिस्कॉम आरती डोगरा ने सभी यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक कर इस एमओयू की जानकारी दी। इस सुविधा के लिए कर्मचारियों एवं डिस्कॉम पर कोई वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा। बिजली कर्मचारियों को यह सुविधा देने वाला राजस्थान देश मे तीसरा राज्य बन गया है। बैठक मे मुख्य लेखा नियंत्रक आशुतोष कुमार जोशी, मुख्य कार्मिक अधिकारी हरिभूषण भाटिया, बीएमएस के सुशील कुमार सैन, अजय सक्सेना, एटक के केशव व्यास, मुकेश गौतम, आरएस मीना इंटक के बजरंग लाल मीना व रामावतार स्वामी, अमित मल्होत्रा, हरगोविंद शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:29 am

इस साल 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

जयपुर| प्रदेश में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत इस साल 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से लगाए गए प्रत्येक पौधे की जियो-टैगिंग की जाएगी,जिससे उनकी निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को समय रहते इस एप्लिकेशन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बुधवार को सचिवालय में हुई मीटिंग में तय निर्णय लिए गए। गौरतलब है कि पिछले साल प्रदेश में 7 करोड़ 22 लाख पौधे लगाए थे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2025 4:29 am