Indian Railways: असम में भारी बारिश, लैंडस्लाइड के चलते कई ट्रेनें कैंसल, देखिए पूरी लिस्ट
Indian Railways: असम में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में इंडियन रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। इंडियन रेलवे के नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (North East Frontier Railway -NFR) एक बयान जारी कर कहा है कि लुमडिंग-बदरपुर सेक्शन में कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। जतिंगा लुमपुर और न्यू हरनगाजाओ के बीच KM 113/4-5 और बांडरखल और डिटोकचेरा सेक्शन के बीच KM131/1-2 और लुमडिंग डिविजन के हिल स्टेशन समेत कई अन्य लोकेशन की ट्रेनों को आंशिका या पूरी तरह से कैंसल कर दिया गया है।जिला डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (District Disaster Management Authority) के मुताबिक, दीमा हसाओ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते लोगों के जनजीवन पर असर पड़ा है। कई रिहायशी और कमर्शियल इमारतों को नुकसान पहुंचा है। लैंड स्लाइड के चलते कई सड़कों की हालत भी बेहद खराब हो गई है।रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसलट्रेन नंबर 13173 सियालदाह – अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस (Agartala Kanchanjungha express) 17,19, और 20 मई को लुमडिंगा तक जाएगी। लुमडिंगा और अगरतला के बीच आंशिक रूप से ट्रेन कैंसल रहेगी।ट्रेन नंबर 13174 अगरतला – सियालदाह कंचनजंघा एक्सप्रेस, 17,19 और 21 मई को चलेगी जो कि लुमडिंगा से शुरू होगी। अगरतला और लुमडिंगा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।ट्रेन नंबर 13175 सियालदाह-सिलचर कंचनजंघा एक्सप्रेस, 16,18 और 21 मई को चलेगी और लुमडिंग तक शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। वहीं लुमडिंग और सिलचर के बीच आंशिक रूप से कैंसल रहेगी।ट्रेन नंबर 13176 सिलचर-सियालदाह कंचनजंघा एक्सप्रेस, 18,20 और 23 मई को लुमडिंग से शुरू होगी और सिलचर और लुमडिंग के बीच आंशिक रूप से कैंसल रहेगी।ट्रेन नंबर 12515 कोयंबटूर-सिलचर एक्सप्रेस, 15 मई को यात्रा शुरू होकर लुमडिंग तक जाएगी। वहीं लुमडिंग और सिलचर के बीच आंशिका रूप से ट्रेन कैंसल रहेगी।ट्रेन नंबर 12508 सिलचर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस, 19 मई से गुवाहाटी से शुरू होगी। यह ट्रेन सिलचर और गुवाहाटी के बीच आंशिक रूप से कैंसल रहेगी।ट्रेन नंबर 14620 फिरोजपुर कैंट-अगरतला एक्सप्रेस, 16 मई को गुवाहाटी में रुकेगी। यह ट्रेन गुवाहाटी और अगरतला के बीच आंशिक रूप से कैंसल रहेगी।ट्रेन नंबर 14037 सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Silchar - New Delhi Poorvottar Sampark Kranti express) 16 मई को गुवाहाटी तक चलेगी। यह ट्रेन सिलचर और गुवाहाटी के बीच आंशिक रूप से कैंसल रहेगी।Bank Holiday: बुद्धि पूर्णिमा के दिन आज बैंक हैं बंद, जानिए किन शहरों में है छुट्टीTrains have been further cancelled or partially cancelled. @ANI @PIB_Guwahati @PIBAgartala @ddnewsagartala @ddnews_guwahati @airnews_ghy @airnews_agt @airnews_silchar @silcharNOW @News18Northeast @DY365 @DimahasaoPolice @DimaDipr @cacharpolice @diprassam @RailMinIndia https://t.co/qk4ijqIWLl pic.twitter.com/9DvdyDPpJ5— Northeast Frontier Railway (@RailNf) May 15, 2022ट्रेन नंबर 02983 बेंगलुरु कैंट-अगरतला एक्सप्रेस, 20 मई को गुवाहाटी तक चलेगी। यह ट्रेन गुवाहाटी और अगरतला के बीच आंशिक रूप से कैंसल रहेगी।ट्रेन नंबर 02984 अगरतला-बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस (Agartala Bangalore Cant express), 24 मई को गुवाहाटी तक चलेगी। यह ट्रेन अगरतला और गुवाहाटी के बीच आंशिक रूप से कैंसल रहेगी।
डॉ. साहा ने कहा- बिप्लब के अधूरे कार्य पूरे होंगे
अगरतला (Agartala), 15 मई . त्रिपुरा के 11वें मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में रविवार (Sunday) को शपथ लेने वाले डॉ. मानिक साहा ने कहा है- ‘मैंने पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) बिप्लब कुमार देब के अधूरे कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य तय किया है. त्रिपुरा के लोगों के कल्याण के लिए हर तरह की …
त्रिपुरा में नए CM के रूप में माणिक साहा ने ली शपथ, कहा – राज्य में लाएंगे पीएम मोदी का विकास मॉडल
माणिक साहा (Manik Saha) ने रविवार को त्रिपुरा के नए सीएम के रूप में शपथ ली है। अगरतला के राजभवन में सुबह 11.30 बजे राज्यपाल ने उन्हें शपथ दिलाई। इससे पहले शनिवार को बिप्लब देब ने अचानक सीएम पद से इस्तीफा देकर बड़ा सियासी संकट खड़ा कर दिया था। हालांकि उनके इस्तीफे थोड़ी देर बाद ही माणिक साहा के नाम पर मुहर लग गई थी। साहा ने त्रिपुरा के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शपथ लेने के बाद माणिक ने कहा कि हम पीएम मोदी और BJP के विकास के मुद्दे को लेकर ही राज्य में काम करेंगे।उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के लोगों की समस्याओं को हल करने के साथ-साथ राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही मुख्य मुद्दा होगा। साहा ने कहा कि राज्य में BJP के लिए कोई राजनीतिक चुनौती नहीं है। बता दें कि देब के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद 69 साल के डॉ साहा को BJP विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया था।माणिक साहा पेशे से डेंटिस्ट हैं और उनकी छवि बेहद साफ मानी जाती है। माणिक को BJP में किसी खेमे का नहीं माना जाता है। माणिक साहा 2016 में कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए थे। BJP में आते ही माणिक को चार साल बाद 2020 में प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। वो त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी बने। अब BJP ने उन्हें सीएम के ताज से नवाजा है। अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी ने त्रिपुरा में अपना चेहरा बदल दिया है।'क्या आप वहां भी हनुमान चालीसा पढ़ेंगे?' कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या पर CM उद्धव ने BJP पर साधा निशानाAgartala | Manik Saha takes oath as the Chief Minister of Tripura pic.twitter.com/Tdpg8XxLiu— ANI (@ANI) May 15, 20222018 में सीएम बने थे बिप्लब देबबिप्लब देब चार साल पहले 2018 के राज्य विधानसभा चुनाव में BJP की जीत के बाद सीएम बने थे। BJP ने 25 साल तक लगातार राज्य की सत्ता में रहे लेफ्ट फ्रंट को हराकर यह जीत हासिल की थी। 60 सीटों के लिए हुए मतदान में BJP को 34 सीटों पर जीत मिली थी। BJP की इस जीत से पहले लेफ्ट फ्रंट के नेता माणिक सरकार लगातार चार बार राज्य के सीएम बने थे। उनसे पहले भी त्रिपुरा में दशरथ देब की अगुवाई में लेफ्ट फ्रंट की ही सरकार थी। उस चुनाव में लेफ्ट पार्टियों को सिर्फ 16 सीटें ही मिली थीं।
डॉ. मानिक साहा ने ली त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ
अगरतला (Agartala), 15 मई . त्रिपुरा भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य मानिक साहा ने रविवार (Sunday) को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने यहां राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई. फिलहाल मानिक साहा ने अकेले शपथ ग्रहण किया है. उनके …
डॉ. माणिक साहा रविवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
अगरतला (Agartala), 14 मई . बिप्लब कुमार देब के द्वारा शनिवार (Saturday) को इस्तीफा दिये जाने के बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद के लिए एक दंत चिकित्सक मानिक साहा को भाजपा विधायक दल की बैठक में चुना गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने का दावा डॉ. साहा ने …