डिजिटल समाचार स्रोत

संभल का युवक दिल्ली पहुंचा, फेसबुक दोस्ती निकाह में बदली:परिजनों की चेतावनी पर अस्पताल संचालक और दोस्त ने कराई शादी

संभल में फेसबुक पर हुई दोस्ती एक युवक और युवती के निकाह में बदल गई। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुआ रिश्ता शादी के बंधन तक पहुंचा। मामला संभल के हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र की नगर पंचायत सिरसी के एक युवक का है। युवक वर्तमान में गुन्नौर कस्बे के एक निजी अस्पताल में काम करता है। उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए दिल्ली की एक युवती से हुई। शुरुआती बातचीत के बाद यह दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। युवक कई बार दिल्ली जाकर युवती से मिला और दोनों ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। युवक-युवती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवती के परिजनों को इस रिश्ते की जानकारी मिली। परिजनों ने युवक को स्पष्ट चेतावनी दी कि वह दिल्ली आकर युवती से निकाह करे, अन्यथा पुलिस कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहे। युवती के परिजनों की चेतावनी के बाद युवक मानसिक तनाव में आ गया और उसके व्यवहार में परिवर्तन दिखने लगा। जब अस्पताल संचालक ने उसकी परेशानी का कारण पूछा, तो युवक ने पूरी बात बताई। स्थिति को समझते हुए अस्पताल संचालक और युवक के एक मित्र ने उसकी मदद करने का फैसला किया और उसे लेकर दिल्ली गए। दिल्ली में दोनों परिवारों की आपसी सहमति से निकाह संपन्न हुआ। निकाह के बाद युवक दुल्हन को विधिवत अपने साथ गुन्नौर ले आया। फेसबुक से शुरू हुई यह प्रेम कहानी अब क्षेत्र में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और युवाओं के बदलते रिश्तों को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:38 pm

महराजगंज में दोस्त के साथ निकला युवक नाले में मिला:इलाज के दौरान मौत, गांव में तनाव; आरोपी हिरासत में

महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के चंदनचाफी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद तनाव फैल गया है। चार दिन पहले अपने दोस्त के साथ घर से निकला युवक अगले दिन गांव से दूर एक नाले में गंभीर हालत में मिला था। शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार शाम जब शव गांव पहुंचा, तो परिजनों ने दाह संस्कार से इनकार कर दिया और शव को घर में ही रख लिया। सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ सदर जय प्रकाश त्रिपाठी भी गांव पहुंचे और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। एहतियात के तौर पर पनियरा और श्यामदेउवा थाने की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि ग्राम चंदनचाफी निवासी प्रदीप पासवान (25) 23 दिसंबर को गांव के ही साहिल नामक युवक के साथ मोटरसाइकिल से कहीं गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन वह गांव से दूर बैगहिया के पास एक नाले में बाइक सहित गिरा हुआ मिला। प्रदीप की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे पहले परतावल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया। बाद में उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक प्रदीप दो भाइयों में छोटा था और अविवाहित था। उसका बड़ा भाई रोहित मजदूरी करता है। यह मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पनियरा राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। सीओ सदर द्वारा मामले की जांच की जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:37 pm

दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर पर ट्रकों की टक्कर:घने कोहरे के कारण एक चालक गंभीर घायल

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे घने कोहरे के कारण एक सड़क दुर्घटना हुई। इसमें एक ट्रक ने आगे चल रहे दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे पीछे वाले ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दुर्घटनास्थल पर दृश्यता बेहद कम दिखाई दे रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे वाले ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बागपत शहर निवासी चालक किशन सीट और स्टेरिंग के बीच फंस गया था। हादसे के बाद राहगीरों और अन्य वाहन चालकों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने ट्रक के क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाकर चालक किशन को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:36 pm

लुधियाना के दोराहा में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार:पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने किया काबू, कई मामलों में था भगौड़ा

लुधियाना के दोराहा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश इंद्रजीत सिंह बुई को पैर में गोली लगी और वह गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पायल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ 24 दिसंबर की रात दोराहा के गांव राजगढ़ में पंचायत सदस्य मनप्रीत सिंह गोल्डी पर हुई फायरिंग के मामले से जुड़ी है। उस घटना में करीब आठ राउंड गोलियां चलाई गई थीं। पुलिस ने इंद्रजीत सिंह बुई और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने की घेराबंदी पुलिस को आज रात सूचना मिली कि इंद्रजीत सिंह बुई अपने दो साथियों के साथ दोराहा के केएफसी के पीछे एक सुनसान कॉलोनी में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। जब पुलिस की गाड़ियां कॉलोनी में पहुंचीं, तो आरोपी वहां मौजूद एक घर की दीवार फांदकर भागने की कोशिश करने लगे। इंद्रजीत सिंह बुई दीवार फांदकर आगे भागा, जहां दोराहा थाना के एसएचओ आकाश दत्त अपनी टीम के साथ पहले से ही मोर्चा संभाले हुए थे। बदमाश ने की फायरिंग, पुलिस की गाडी को लगे दो फायर पुलिस को देखकर इंद्रजीत सिंह बुई ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी, जिसकी दो गोलियां पुलिस की गाड़ी को लगीं। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें इंद्रजीत सिंह के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। हालांकि इस घटना में पुलिस कर्मियों को किसी तरह की चोट नहीं आई। चार मामलों में वांछित था आरोपी एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव बैंस ने बताया कि इंद्रजीत सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट और फायरिंग सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह चार मामलों में पुलिस को वांछित था।एसएसपी ने यह भी बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:36 pm

अटल जी की जन्म शताब्दी पर हुआ अटल स्मृति सम्मेलन:भारतीय राजनीति के महानायक अटल जी को मेरठ में श्रद्धांजलि

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर शहर विधानसभा क्षेत्र में अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह सम्मेलन पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी और पूर्व विधायक रविंदर भड़ाना रहे। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता रोहतास प्रजापति ने की। भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने सिद्धांतों, संस्कारों और संवाद की राजनीति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनका संपूर्ण जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। पूर्व विधायक रविंदर भड़ाना ने कहा कि अटल जी का जीवन साधारण से असाधारण बनने की प्रेरक कहानी है। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपने विचारों और मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया। एक कुशल प्रशासक, प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि और दूरदर्शी राजनेता के रूप में उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। सम्मेलन के आयोजक कमल दत्त शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राजनीति में शुचिता, सर्वसम्मति और संवाद की मजबूत परंपरा स्थापित की। पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और पड़ोसी देशों के साथ संवाद की नीति उनके दूरदर्शी नेतृत्व के ऐतिहासिक उदाहरण हैं। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल जी के विचारों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सम्मेलन का समापन राष्ट्रहित और जनसेवा के संकल्प के साथ किया गया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:36 pm

संभल में 30 दिसंबर को होगी कब्रिस्तान भूमि की पैमाइश:अतिक्रमण हटाने से पहले 4 कानूनगो, 22 लेखपालों की टीम जांच करेगी, SDM ने बैठक की

संभल में विवादित धार्मिक स्थल (शाही जामा मस्जिद बनाम श्रीहरिहर मंदिर) के निकट कब्रिस्तान की आठ बीघा भूमि की पैमाइश 30 दिसंबर को की जाएगी। इस पैमाइश का उद्देश्य कब्रिस्तान की भूमि पर हुए कथित अवैध अतिक्रमण को चिह्नित करना और बाद में उसे हटाना है। किसी भी संभावित विवाद से बचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित हितधारकों के साथ बैठक की। शनिवार शाम 4 बजे संभल कोतवाली परिसर में एसडीएम रामानुज और सीओ आलोक भाटी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 30 दिसंबर को होने वाली पैमाइश के संबंध में चर्चा की गई। उन लोगों को भी पैमाइश की जानकारी दी गई है, जिनके मकान या दुकानें कब्रिस्तान की भूमि पर बने होने का आरोप है। शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित विवादित धार्मिक स्थल के पास यह कब्रिस्तान है। गाटा संख्या 32/2, जिसका रकबा 0.478 हेक्टेयर है, पर अवैध रूप से मकान और दुकानें बनाने के आरोप हैं। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले भूमि की पैमाइश और नोटिस जारी करने के लिए 30 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इस दौरान इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे। एसडीएम रामानुज ने बताया कि पैमाइश 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी। इस कार्य के लिए तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार दीपक जुरैल, बबलू कुमार और अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। इस टीम में चार राजस्व निरीक्षक और 22 लेखपाल शामिल होंगे, ताकि पैमाइश का कार्य निष्पक्ष और विधिवत तरीके से संपन्न हो सके। 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा की घटना के बाद, पुलिस प्रशासन ने पैमाइश से तीन दिन पहले सभी संबंधित पक्षों को बुलाकर इस संबंध में जानकारी दी है। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि कब्रिस्तान गाटा संख्या 32/2 में दर्ज है और इसकी पैमाइश लेखपालों की संयुक्त टीम द्वारा पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:35 pm

सहारनपुर में हमजा ट्रेडर्स में लगी भीषण आग:फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, आग पर अभी तक नहीं काबू पा जा सका

सहारनपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में थाना जनकपुरी क्षेत्र स्थित हमजा ट्रेडर्स में आज सुबह एक भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए करीब तीन फायर ट्रक तैनात किए गए हैं और दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान में रखा सामान और माल काफी प्रभावित हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:29 pm

लव जिहाद की सूचना पर कैफे में बजरंगदल का हंगामा:कैफे में चल रही थी छात्रा की बर्थडे पार्टी, मुस्लिम युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

यूपी के बरेली में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हंगामे की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पहले चर्च और कोतवाली के बाहर प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ, और अब कैफे में बर्थडे पार्टी के दौरान हंगामा। राजेंद्रनगर स्थित एक कैफे में नर्सिंग की छात्रा अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रही थी, तभी अचानक बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। मुस्लिम दोस्तों की मौजूदगी पर जताई आपत्तिजानकारी के मुताबिक नर्सिंग की छात्रा अपने 10 दोस्तों के साथ कैफे में मौजूद थी। इन दोस्तों में उसके दो मुस्लिम मित्र भी शामिल थे। सभी एक ही कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। आरोप है कि मुस्लिम युवकों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता कैफे पहुंचे और हंगामा करने लगे। हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाया। छात्रा ने कहा सभी मेरे फ्रेंड्सछात्रा ने साफ शब्दों में कहा कि दोस्त का धर्म देखकर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। छात्रा का कहना है कि उसके सभी दोस्त एक साथ पढ़ते हैं और बर्थडे पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन बेवजह हंगामा कर माहौल खराब किया गया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोप पाए गए निराधारकैफे में हंगामे की सूचना मिलते ही डायल 112 और प्रेमनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की, लेकिन सभी आरोप निराधार पाए गए। छात्रा ने पुलिस को बताया कि यह बर्थडे पार्टी थी और किसी तरह की कोई आपत्तिजनक गतिविधि नहीं हो रही थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। एहतियातन छात्रा के परिजनों को बुलाया गया और छात्रा को उनके सुपुर्द कर दिया गया। कैफे कर्मचारी और दो लड़कों के खिलाफ कार्यवाहीसीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि राजेंद्रनगर इलाके में कैफे में एक छात्रा अपना बर्थडे मना रही थी। जिसमें 6 लड़कियां और 4 लड़के थे। जिनमें दो लड़के दूसरे समुदाय के थे। हिंदू संगठन के लोगों ने वहां पर जाकर नारेबाजी की और लव जिहाद का आरोप लगाया। मौके पर डायल 112 और प्रेमनगर पुलिस भी पहुंची। जांच पड़ताल में लव जिहाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। वही इस मामले में कैफे के एक कर्मचारी और दोनों लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वही बाकी सभी छात्र-छात्राओं के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:28 pm

सहारनपुर में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी:राजस्थान ने पहली पारी की बढ़त से उत्तर प्रदेश को हराया, यूपी टूर्नामेंट से बाहर

सहारनपुर के बिहारीगढ़ स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बीसीसीआई अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को पहली पारी की बढ़त के आधार पर मात देकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन राजस्थान की पहली पारी की 316 रनों की मजबूत बढ़त ने टीम को जीत दिला दी। राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 494 रन बनाए। नावेद खान ने 183 रन की शतकीय पारी खेली, वहीं रजत बघेल ने 171 रन का बेहतरीन योगदान दिया। कुशाग्र ओझा 48 रन बनाकर चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। उत्तर प्रदेश की ओर से आदित्य कुमार ने चार विकेट लिए, आयान अकरम और रवि ने दो-दो, जबकि भावी शर्मा को एक सफलता मिली। उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी 166 रन पर 7 विकेट ढेर हो गई। भावी शर्मा ने 58 और युवराज ने 46 रन बनाए। राजस्थान की गेंदबाजी में हनी प्रताप ने चार और केतन देसाई ने तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। नावेद खान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। अंपायर की भूमिका आनंद एस और कुशाग्र ओझा ने निभाई, जबकि नियति लोकर मैच रेफरी रहीं। शैलेंद्र पी. सिंह और विकास पांडे स्कोरिंग संभाल रहे थे। आयोजन में एसडीसीए और एल्फा क्रिकेट एकेडमी के पदाधिकारी व सदस्य सहयोगी थे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:28 pm

हापुड़ में ‘देसी अंडे’ के नाम पर खेल:रंगे अंडे बेचने और नाइट्रोफ्यूरन की आशंका, खाद्य विभाग की छापेमारी; सैंपल जांच को भेजे

हापुड़ में अंडों को रंगकर देसी अंडे के रूप में बेचने और उनमें प्रतिबंधित एंटीबायोटिक नाइट्रोफ्यूरन (Nitrofuran) की मिलावट की शिकायतों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने शनिवार की रात शहर के दो प्रमुख अंडा विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी कर अंडों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सिकंदर गेट स्थित समीर एग्स और पुराना बाजार स्थित भारत एग सेंटर का निरीक्षण किया। खाद्य अधिकारी आरपी गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दोनों दुकानों से अंडों का एक-एक नमूना लिया गया, जिन्हें सील कर प्रयोगशाला भेजा गया है। सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि दुकानों पर अंडों का रखरखाव खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं था। अंडे खुले और अस्वच्छ वातावरण में रखे गए थे, जिससे उनकी गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। दुकानदारों को नोटिस जारी इसके अतिरिक्त, दुकानदार अंडों की खरीद से संबंधित बिल और अन्य वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। इन अनियमितताओं के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों ने दोनों दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेज, खरीदी बिल और भंडारण से संबंधित मानकों का पालन सुनिश्चित करें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे अंडे या अन्य खाद्य पदार्थ खरीदते समय उनकी गुणवत्ता, रंग और पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दें। किसी भी प्रकार की मिलावट या संदेह की स्थिति में तत्काल खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। सहायक खाद्य आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि मिलावटी और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:25 pm

रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी का अनुष्ठान आज से आरंभ:गण होम,सुदर्शन होम के साथ शुरू हुआ, रामलला उत्सव विग्रह की पालकी यात्रा निकली

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ (पाटोत्सव) प्रतिष्ठा द्वादशी का यज्ञशाला अनुष्ठान आज प्रातः से प्रारम्भ हो गया। सायंकाल उत्सव विग्रह की पालकी यात्रा भी निकाली गई।प्रातः वास्तु पूजा के पश्चात गण होम,तत्त्व कलश, तत्त्व होम, सुदर्शन होम आदि अनुष्ठान सम्पन्न कराए गए। सायंकाल देवदर्शन के निमित्त परिसर में प्रभु विग्रह की पालकी यात्रा निकाली गयी। पांच दिन चलने वाला यह अनुष्ठान विद्वान आचार्यों द्वारा ट्रस्टी जगद्गुरु मध्वाचार्य जी के निर्देशन में हो रहा है। i पालकी यात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही।इसके साथ ही प्रतिष्ठा द्वादशी के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम जिसमें रामलीला और रामकथा आदि 29 दिसंबर से आरंभ होकर 5 दिनों तक चलेंगे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:24 pm

कल कौशांबी आएंगी हर्षा रिछारिया:राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के शक्तिसृजन कार्यक्रम में लेंगी भाग

सनातनी प्रचारक हर्षा रिछारिया 28 दिसंबर को कौशांबी पहुंचेंगी। वह नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित लखन लाल रिजॉर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन, कौशांबी के तत्वावधान में किया जा रहा है। हर्षा रिछारिया 'शक्तिसृजन एक यात्रा' नामक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। राष्ट्रीय जन उद्योग संगठन के नगर अध्यक्ष नीरज केसरवानी ने बताया कि यह आयोजन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य जगत जननी मां आदि शक्ति एवं देवाधिदेव महादेव की कृपा से शक्तिसृजन करना है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:22 pm

RCA एडहॉक कमेटी का कार्यकाल फिर तीन महीने बढ़ा:अगले साल मार्च तक चुनाव करवाने की डेडलाइन, आईपीएल मैच जयपुर से छीनने का खतरा

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल एक बार फिर तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। सहकारिता रजिस्ट्रार आनंदी ने एडहॉक कमेटी का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। 28 मार्च 2026 तक कार्यकाल बढ़ाया है। एडहॉक कमेटी ने 17 दिसंबर को सहकारिता रजिस्ट्रार को चिट्ठी लिखकर तय समय सीमा में चुनाव नहीं करवाने का तर्क देते हुए कार्यकाल बढ़ाने का आग्रह किया था। एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 26 दिसंबर तक था, जिसे फिर से बढ़ने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद अब सहकारिता रजिस्ट्रार ने फिर कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। कार्यकाल बढ़ाने के आदेशों में तीन महीने के भीतर आरसीए की नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाने की शर्त रखी है, हालांकि पहले जारी छह आदेशों में भी यही शर्त रखी जाती रही है। सहकारिता रजिस्ट्रार ने 28 मार्च 2024 को आरसीए की कार्यकारिणी समिति का चुनाव कराने के लिए एडहॉक कमेटी बनाई थी। उस वक्त एडहॉक कमेटी को तीन महीने में आरसीए कार्यकारिणी का चुनाव करवाने की शर्त रखी थी। एडहॉक कमेटी चुनाव नहीं करवा पाई और इसका लगातार कार्यकाल बढ़ाया जाता रहा। 2024 से लेकर लगातार बढ़ता रहा कार्यकाल आरसीए चुनाव करवाने के लिए एडहॉक कमेटी का कार्यकाल लगातार बढ़ता रहा। सबसे पहले 29 जून 2024 तक, इसके बाद 28 सितंबर 2024 तक, फिर 26 दिसंबर 2024 को तीन महीने के लिए कार्यकाल बढ़ा। इसके बाद 27 मार्च 2025, फिर 27 जून 2025 और 26 सितंबर 2025 को भी तीन-तीन महीने के लिए कार्यकाल बढ़ाया गया था। जयपुर से आईपीएल मैच शिफ्ट होने का खतरा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल लगातार बढ़ने से जयपुर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच हटाए जाने का खतरा पैदा हो गया है। बीसीसीआई की ओर से आरसीए को लिखित में अवगत कराया गया था कि जब तक आरसीए की चुनी हुई बॉडी अस्तित्व में नहीं आती, तब तक आईपीएल मुकाबलों को उस स्थान पर आयोजित करना मुश्किल होगा। --- RCA से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... RCA चुनाव लटके तो जयपुर से शिफ्ट हो सकते IPL:BCCI नाराज, 7 बार फेल हुई एडहॉक कमेटी को फिर एक्सटेंशन की तैयारी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में चुनाव को लेकर एक बार फिर असमंजस की स्थिति बन गई है। चुनाव कराने के लिए गठित एडहॉक कमेटी लगातार दूसरी बार अपने उद्देश्य में नाकाम रही है। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:22 pm

बड़वानी में तेंदुए से भिड़ गया युवक:खेत से घर जा रहे बाइक सवार पर किया हमला, पत्थर मारने से जंगल की ओर भागा

बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंद्रापुरी में शनिवार शाम खेत से घर लौट रहे एक युवक पर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने न केवल तेंदुए का सामना किया, बल्कि पत्थरों से वार कर उसे भागने पर मजबूर कर दिया। हमले में घायल युवक का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, ग्राम इंद्रापुरी निवासी विशाल पिता विजयसिंह मंडलोई शनिवार शाम करीब 7 बजे अपनी बाइक से खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में पगडंडी के समीप एक खेत में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अचानक विशाल पर हमला कर दिया। हमले के कारण विशाल बाइक सहित जमीन पर गिर पड़ा। तेंदुए ने उसके पैर को अपने जबड़ों में जकड़ लिया, जिसके बाद दोनों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। पत्थरों से वार कर तेंदुए को खदेड़ा घबराकर हार मानने के बजाय विशाल ने हिम्मत दिखाई और जमीन पर पड़े पत्थरों को उठाकर तेंदुए पर दे मारा। पत्थरों की चोट और विशाल के शोर मचाने से तेंदुआ घबरा गया और उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला। चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में विशाल को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर अस्पताल में डॉक्टर्स ने विशाल को रेबीज का इंजेक्शन लगाया और पैर के घाव की ड्रेसिंग की। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर देखभाल के लिए उसे बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीणों में दहशत, पिंजरा लगाने की मांग इस हमले के बाद ग्राम इंद्रापुरी और आसपास के क्षेत्रों में भारी दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में वन्यजीवों की सक्रियता बढ़ गई है और आए दिन मवेशियों पर हमले की खबरें आती रहती हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से तत्काल क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी किसी जनहानि को रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:19 pm

19 वाहनों के चालान काटे, 25 हजार जुर्माना वसूला:मऊगंज में ट्रैफिक पुलिस ने 'नो एंट्री' में घुसने वाले ट्रक चालकों पर कार्रवाई की

मऊगंज में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने जिलेभर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। दोपहर से लेकर देर शाम करीब 8 बजे तक चली इस कार्रवाई में नियमों का उल्लंघन करने वाले 19 वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस ने इन चालान के माध्यम से कुल 25 हजार 300 रुपए का समन शुल्क वसूला। इसके साथ ही, शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 'नो एंट्री' में घुसने वाले ट्रक चालकों पर भी कार्रवाई की गई। चालान के साथ जागरूकता पर भी जोर यातायात प्रभारी नरेश प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सड़कों पर वाहन चालकों के बीच अनुशासन बढ़ा है और लोग अब अपनी सुरक्षा के प्रति स्वयं अधिक सतर्क नजर आ रहे हैं। कोहरे को लेकर विशेष सावधानी की सलाह वर्तमान मौसम को देखते हुए यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को विशेष हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि कोहरे और धुंध के कारण दृश्यता कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ जाता है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि धुंध के दौरान वाहन की गति धीमी रखें। हेडलाइट और इंडिकेटर का सही उपयोग करें। बहुत जरूरी होने पर ही खराब मौसम में बाहर निकलें। कार्रवाई का सिलसिला रहेगा जारी यातायात विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह का सख्त अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमों का स्वेच्छा से पालन करने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:14 pm

पत्नी मायके से नहीं आई तो पति ने खाया जहर:महोबा में हालत गंभरी, 6 महीने से मायके में रह रही थी पत्नी

महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बिलरही गांव में पत्नी के वियोग में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बिलरही गांव निवासी उमराव और उसकी पत्नी मीरा की शादी हुई थी। करीब छह महीने पहले उमराव अपनी पत्नी के साथ बेहतर भविष्य और रोजी-रोटी की तलाश में पंजाब गया था। वहां कुछ दिन मजदूरी करने के बाद मीरा अपने मायके लौट आई, लेकिन वापस ससुराल नहीं गई। बीते छह महीनों से उमराव अपनी पत्नी के विरह में परेशान था। परिजनों के अनुसार, उसने कई बार मीरा को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। शनिवार शाम उमराव एक बार फिर अपनी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा, लेकिन मीरा ने उसके साथ घर आने से साफ इनकार कर दिया। पत्नी के इस इनकार से उमराव बुरी तरह टूट गया। शनिवार शाम जब वह घर लौटा, तो मानसिक तनाव में उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह तड़पने लगा। परिजनों ने आनन-फानन में उसे महोबा जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। हालांकि, उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते उसे बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:09 pm

लोक दल राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मोत्सव मनाया गया:मैनपुरी के पार्टी कार्यालय में हुआ कार्यक्रम, नेताओं ने दी शुभकामनाएं

मैनपुरी में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के कौशल विकास मंत्री का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। यह कार्यक्रम शहर के मोहल्ला गाड़ीवान स्थित जिला पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम शाम 8 बजे शुरू हुआ। अधिक सर्दी के कारण कार्यक्रम के समय में परिवर्तन किया गया था। इस अवसर पर ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष श्री राम प्रकाश त्रिवेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सादा जीवन जीने वाले और देश प्रेमी व्यक्ति हैं। त्रिवेदी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना की। जिला अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा अपने बाबा, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों पर चलते हैं। वे किसानों, गरीबों और अल्पसंख्यकों के हितों के लिए कार्य करते हैं। दुबे ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु जीवन की कामना की। जन्मोत्सव कार्यक्रम में ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष राम प्रकाश दुबे, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदन सिद्दीकी, जिला प्रमुख महामंत्री उदय दीक्षित, अभिषेक दुबे, मनोज, ताहिर मंसूरी, वरुण दुबे, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनम तिवारी, विजय बहादुर त्रिपाठी, प्रिया रंजन दुबे, रवि दुबे और सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अंगद सिंह तोमर सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान गुड़-चना वितरित कर हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:09 pm

खंडवा में 31 वर्षीय इंजीनियर की मौत:8 महीने पहले शादी हुई थी, फाइनेंस कंपनी में करता था नौकरी

खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर निवासी एक 31 वर्षीय युवक का शुक्रवार रात अचानक निधन हो गया। मृतक आदित्य बड़ोदिया पेशे से इंजीनियर था और एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार शुक्रवार रात आदित्य को अचानक बेचैनी होने लगी और अत्यधिक पसीना निकलने लगा। हालत बिगड़ने पर तत्काल उसे खंडवा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमॉर्टम रूम पहुंचे मृतक के रिश्तेदार एडवोकेट डॉ. डीएल बकोरिया ने बताया कि आदित्य बड़ोदिया ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक निजी फाइनेंस कंपनी जॉइन की थी। मृतक के पिता बैंक में मैनेजर पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्तमान में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि आदित्य को पूर्व में कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। उसकी शादी को करीब 8 से 9 महीने ही हुए थे। उसकी ससुराल पंधाना क्षेत्र के टाकलीखेड़ा गांव में है। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:07 pm

कटनी में धर्मांतरण से मुक्त युवक को सौंपा ई-रिक्शा:बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष बोले- अनाथ आश्रम में धोखे से धर्म बदलवाया गया था

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कटनी में जबरन धर्मांतरण का शिकार हुए युवक अभिषेक खटीक को ई-रिक्शा भेंट किया। शनिवार शाम कटनी में आयोजित पुस्तक मेले के दौरान आयोग अध्यक्ष ने युवक को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में सम्मानजनक जीवन जीने के लिए यह सहायता प्रदान की। प्रियांक कानूनगो ने बताया कि पीड़ित अभिषेक खटीक अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित है और लगभग तीन-चार वर्ष पहले आयोग के संपर्क में आया था। अभिषेक को एक व्यक्ति ने अनाथ आश्रम में रखकर धोखे से धर्मांतरित करवा दिया था। कानूनगो ने कहा कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का धर्मांतरण केवल धार्मिक विषय नहीं है, बल्कि इससे उनके संवैधानिक अधिकार और आरक्षण भी समाप्त हो जाते हैं, जो कि एक गंभीर उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट में न्याय की लड़ाई और कानून की अहमियत अभिषेक खटीक के मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और वह वर्तमान में न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट में संघर्ष कर रहा है। प्रियांक कानूनगो ने इस दौरान मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की महत्ता पर जोर देते हुए इसे अवैध धर्मांतरण रोकने में प्रभावी बताया। उन्होंने कहा कि अभिषेक ने स्वयं न्यायालय में पक्ष रखा है कि यदि यह कानून समाप्त होता है, तो उसके जैसे हजारों बच्चों के धार्मिक और संवैधानिक अधिकार खतरे में पड़ जाएंगे। आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम अभिषेक का मनोबल बढ़ाने और उसे आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से आयोग अध्यक्ष स्वयं कटनी पहुंचे और उसे ई-रिक्शा सौंपा। इस सहायता का मुख्य लक्ष्य यह है कि अभिषेक अब किसी पर निर्भर रहे बिना अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके और एक गौरवपूर्ण जीवन जी सके। इस मानवीय पहल की वहां उपस्थित लोगों ने सराहना की।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:07 pm

कोरबा के दो दोस्तों ने देहदान का संकल्प लिया:बोले-मृत्यु के बाद शरीर काम आए, ये सौभाग्य की बात, परिजनों ने किया फैसले का स्वागत

कोरबा के दो बुजुर्ग दोस्तों ने मृत्यु के बाद देहदान करने का संकल्प लिया है। उनका मानना है कि शरीर मिट्टी में मिलने के बजाय किसी के काम आ सके। 75 वर्षीय विवारू राम नोनिया और 74 वर्षीय बुद्धू दास महंत कोरबा के बालको स्थित कैलाश नगर, बेला कछार के निवासी हैं। पिछले एक दशक से दोनों दोस्त नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक पर साथ जाते हैं। बढ़ती उम्र को देखते हुए उन्होंने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शरीर किसी के काम आ सके, तो यह सौभाग्य की बात होगी विवारू राम नोनिया 2011 में बालको से रिटायर हुए थे। उनके दो बेटे और तीन बेटियां हैं, जिन्होंने उनके इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, यह मिट्टी का शरीर है, एक दिन मिट्टी में ही मिल जाएगा। यदि मृत्यु के बाद भी यह शरीर किसी के काम आ सके, तो यह सौभाग्य की बात होगी। विवारू राम ने बताया कि उन्होंने कोरबा में देहदान के प्रति बने सकारात्मक माहौल और अपने गुरु रामपाल से प्रेरणा लेकर यह कदम उठाया है। उनके परिवार के सभी सदस्यों ने इस पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने समाज से अपील की है कि वे सामाजिक कुरीतियों को दूर कर इस नेक कार्य में आगे आएं। इस बुजुर्ग जोड़ी के दूसरे सदस्य बुद्धू दास महंत तीन बेटों और एक बेटी के पिता हैं। उन्होंने जीवन भर मजदूरी की है। उनकी भी यही इच्छा है कि मरणोपरांत उनका शरीर या कोई अंग किसी जरूरतमंद के काम आ सके। अंग किसी ऐसे को जो पढ़कर डॉक्टर बने और सेवा करे बुद्धू दास महंत ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि यदि उनके शरीर से कोई अंग किसी ऐसे व्यक्ति को मिलता है जो पढ़कर डॉक्टर बनता है और लोगों की सेवा करता है, तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी। विवारू राम नोनिया और बुद्धू दास महंत के इस संकल्प की उनके शुभचिंतकों और परिचितों के बीच खूब चर्चा हो रही है। सभी उनके इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं और इसे एक प्रेरणादायक कदम बता रहे हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:05 pm

घने कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार:संगम-नौचंदी-राज्यरानी साढ़े तीन घंटे लेट पहुंचीं

घने कोहरे के चलते मेरठ से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। प्रयागराज, लखनऊ और जम्मू से आने-जाने वाली कई ट्रेनें शनिवार को घंटों की देरी से मेरठ पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रयागराज से मेरठ आने वाली संगम एक्सप्रेस का मेरठ सिटी स्टेशन पर निर्धारित आगमन समय सुबह 6:25 बजे था, लेकिन यह ट्रेन करीब साढ़े तीन घंटे की देरी से सुबह 10:15 बजे पहुंची। इसी तरह नौचंदी एक्सप्रेस, जो सुबह 8:20 बजे मेरठ सिटी पहुंचनी थी, कोहरे के कारण दोपहर 12:08 बजे स्टेशन पर पहुंची। लखनऊ से मेरठ आने वाली मेरठ नगर राज्यरानी एक्सप्रेस भी तय समय शाम 10:35 बजे की बजाय रात 1:51 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में भी करीब साढ़े तीन घंटे की देरी दर्ज की गई। इसके अलावा दिल्ली से अंबाला कैंट जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस मेरठ सिटी स्टेशन पर शाम 3:58 बजे की जगह 5:34 बजे पहुंची। वहीं दिल्ली से मेरठ आने वाली मेरठ छावनी पैसेंजर ट्रेन लगभग एक घंटे की देरी से चली। जम्मू से मेरठ होते हुए दिल्ली जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस का मेरठ सिटी स्टेशन पर आगमन सुबह 9 बजे होना था, लेकिन यह ट्रेन भी कोहरे की वजह से सुबह 11:25 बजे पहुंची। लगातार ट्रेनों के लेट होने से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। यात्रियों ने कोहरे के कारण बार-बार समय बदलने से असुविधा होने की बात कही। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:05 pm

एपीके फाइल भेजकर 10 लाख की ठगी:मोबाइल का एक्सेस लेकर ऑनलाइन एफडी तोड़ी, तीन बार में निकाली रकम

साइबर ठगों ने एपीके फाइल के जरिए ऑनलाइन एफडी को तोड़कर रकम आने खाते में ट्रांसफर कर ली। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद ठगी की जानकारी हुई। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।जयपुर हाउस में रहने वाले दौलत राम भोजवानी कपड़े के व्यापारी हैं। उनका एचडीएफसी बैंक की शाहगंज ब्रांच में खाता है। उन्होंने 10 लाख रुपए की आनलाइन एफडी अपने खाते में कराई थी। पीड़ित के अनुसार 14 दिसंबर की रात 9:30 बजे खाते से रुपए कटने का मैसेज आया। 15 दिसंबर को वह बैंक गए, जहां मैनेजर ने बताया कि 13 दिसंबर को उनकी आनलाइन एफडी तोड़ी गई है। 13 दिसंबर को ही पहले दो लाख, फिर तीन लाख व 14 दिसंबर को पांच लाख रुपए निकाले गए। कुल 10 लाख रुपये की खाते से निकासी हुई। पीड़ित की ओर से राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एपीके फाइल से हुई ठगीसाइबर पुलिस ने जब पीड़ित के फोन की जांच की तो उसमें एपीके फाइल डाउनलोड पाई गई है। उन्होंने व्हाटसएप पर आई एपीके फाइल को डाउनलोड कर लिया था। इसी के जरिए साइबर ठगों ने उनके फोन का एक्सेस लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में जांच की जा रही है। एपीके फाइल से ऐसे होती है ठगीसाइबर ठग इन दिनों शादी के कार्ड, ई-चालान, बिजली बिल, सरकारी योजनाओं के फार्म आदि के रूप में एपीके फाइल व्हाटसएप आदि पर भेज रहे हैं। इंस्पेक्टर रीता यादव ने बताया कि जैसे ही लोग एपीके फाइल को डाउनलोड करते हैं, उनके मोबाइल फोन को हैक कर साइबर ठग अपने कंट्रोल में ले लेते हैं। इससे वह बैंक खाते, यूपीआइ, फोटो-वीडियो गैलरी आदि तक पहुंच बना लेते हैं और ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 10:03 pm

उन्नाव में हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत:तेज रफ्तार वाहन ने मारी बाइक में टक्कर, ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे

उन्नाव में शनिवार देर शाम एक सड़क हादसे में मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। यह घटना थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के हुसैननगर चौराहे पर रात करीब 8:30 बजे हुई। एक वाहन ने मोटरसाइकिल सवार मुख्य आरक्षी को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मुख्य आरक्षी की पहचान मुकेश कुमार (पुत्र बलदेव) के रूप में हुई है। वे महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के रोशनपुरा गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार अपनी ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी हुसैननगर चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मुख्य आरक्षी को एंबुलेंस से उन्नाव जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुख्य आरक्षी की मौत की खबर से पुलिस विभाग में शोक छा गया। मुकेश कुमार वर्तमान में अचलगंज थाना क्षेत्र के पीआरवी 112 में तैनात थे। वे एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित पुलिसकर्मी के रूप में जाने जाते थे। उनके आकस्मिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना मिलने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही टक्कर मारने वाले वाहन व चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:57 pm

डिजिटल अरेस्ट कर दो लोगों से 84.5 लाख की ठगी:रिटायर्ड अफसर से ATS-NIA अधिकारी बनकर वसूले रूपए, पहलगाम हमले में फंडिंग का झांसा दिया

लखनऊ में साइबर जालजासों ने पहलगाम हमले में पैसे का लेनदेने बताकर दो लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर 84.50 लाख की ठगी कर ली। जालसाजों ने रिटायर्ड अधिकारी को 7 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके कई बार में 54.50 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। वहीं जानकीपुरम में एक महिला को 12 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके 30 लाख रुपए ऐंठ लिए। गोमतीनगर के वास्तु खंड निवासी राजेंद्र प्रकाश वर्मा उत्तर प्रदेश वित्त लेखा विभाग से रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस हेडक्वार्टर का इंस्पेक्टर रंजीत कुमार बताया। हर घंटे का अपडेट लेते उसने पहलगाम हमले का हवाला देते हुए कहा कि आतंकी अफजल खान और आशिफ फौजी के बयान में राजेन्द्र प्रकाश वर्मा का नाम आया है। आरोप लगाया गया कि उनके आधार के जरिए एचडीएफसी बैंक, कोलाबा (मुंबई) में खाता खोलकर 7 करोड़ रुपए का अंतरराष्ट्रीय लेन-देन हुआ है और 10 प्रतिशत कमीशन उन्हें दी गई। राजेंद्र ने खुद को पेंशनर बताकर ऐसी गतिविधि में शामिल होने से मना कर दिया। इसके बाद जालसाजों ने डराना धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद अलग-अलग मोबाइल नंबरों से खुद को ATS पुणे का प्रेम कुमार गौतम और फिर NIA के आईजी राघव दत्त बताकर वीडियो कॉल पर बात कराई। उन्हें सर्विलांस में रखकर हर घंटे रिपोर्ट करने और किसी से संपर्क न करने की धमकी दी गई। रुपए ऐंठने के बाद जालसाजों ने नजदीकी थाने भेजा इसके बाद बैंक खातों, एफडी और संपत्तियों की जानकारी ली। व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर लगातार बने रहने के लिए कहा और बैंक पहुंचकर पैसे ट्रांसफर करने के लिए बोला। ठगों के कहने पर 16 दिसंबर को बेंगलुरु के खाते में 45 लाख रुपए और 17 दिसंबर को लखनऊ कृष्णा नगर स्थित बैंक खाते में 9.5 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के फर्जी दस्तावेज भेजकर 13 से 19 दिसंबर तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। 19 दिसंबर को ठगों ने स्थानीय थाने के प्रभारी से बात कराने को कहा। तब पीड़ित विभूति खंड थाने पहुंचे। तब उन्हें ठगी का पता चला। देशद्रोह का आरोप लगाकर महिला को ठगा वहीं राजाजीपुरम निवासी महालक्ष्मी श्रीवास्तव से साइबर ठगों ने खुद को पुलिस और जांच एजेंसियों का अधिकारी बताकर 30 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने बताया 24 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 12:40 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर का इंस्पेक्टर रंजीत कुमार बताया। करीब 30-35 मिनट की बातचीत में उसने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अफजल खान नाम के व्यक्ति के पास उनका आधार नंबर है और पहलगाम हमले में पकड़े गए आतंकी हाफिज फौजी ने जज के सामने बयान दिया है कि उसने महालक्ष्मी के एचडीएफसी बैंक खाते में 70 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं। इस रकम के बदले उन्होंने देश विरोधी जानकारी साझा की है। ठग ने कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हो चुका है, गिरफ्तारी वारंट जारी है। पूरी संपत्ति सीज की जाएगी। इसके बाद कॉल को दूसरे नंबर ट्रांसफर कर दिया गया। जांच के बाद रुपए वापस करने का झांसा दिया दूसरे व्यक्ति ने खुद को एटीएस अधिकारी प्रेम कुमार गौतम बताया और व्हाट्सएप कॉल पर बात की। पीड़िता को धमकाया और किसी को घर में न बताने की हिदायत दी। इसके बाद एनआईए चीफ सदानंद से बात कराई गई। जिन्होंने प्रॉपर्टी इन्वेस्टिगेशन और अमाउंट लीगलाइजेशन की बात कही। इसके बाद कन्फिडेंशियलिटी एग्रीमेंट व्हाट्सएप पर भेजकर खाते के सारे रुपए ट्रांसफर करने को कहा गया। फिर बताया कि जांच के बाद रुपए वापस हो जाएंगे। डर के चलते 28 नवंबर 2025 को 20 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए भेज दिए। इसके बाद 4 दिसंबर 2025 को 10 लाख रुपए और ट्रांसफर किए गए। दो दिन बाद फिर 50 हजार की मांग की गई तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। काफी इंतजार के बाद रुपए वापस नहीं मिले तो 12 दिसंबर को 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। मामले में इंस्पेक्टर साइबर बृजेश यादव का कहना है मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:55 pm

पांचाल घाट पर 10 हजार कल्पवासी पहुंचे:मेला श्री राम नगरिया की तैयारियां तेज, 3 जनवरी से होगा शुरू

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर 3 जनवरी से शुरू होने वाले एक माह के मेला श्री राम नगरिया की तैयारियां तेज हो गई हैं। अब तक करीब 10 हजार संत और श्रद्धालु कल्पवास के लिए घाट पर पहुंच चुके हैं। यह मेला 3 फरवरी तक चलेगा। मेले की आधिकारिक शुरुआत से पहले ही श्रद्धालुओं और संतों का आगमन शुरू हो गया है। विभिन्न संप्रदायों के संतों ने अपने-अपने क्षेत्र स्थापित कर लिए हैं, जबकि गंगा किनारे श्रद्धालुओं के तंबू भी लग गए हैं। ये श्रद्धालु एक माह तक इन तंबुओं में रहकर कल्पवास करेंगे। सुविधाओं का तेजी से हो रहा निर्माण प्रशासन द्वारा कल्पवासियों के लिए सुविधाओं का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 1000 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से करीब 650 बनकर तैयार हो चुके हैं। संतों के अखाड़ों और श्रद्धालुओं के लिए नलों की व्यवस्था भी की जा रही है। सांस्कृतिक पंडाल का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। पंडाल के पास विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें करीब 40 स्टॉल होंगे। सुरक्षा के लिए अस्थायी कोतवाली और चौकियां सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए अस्थायी कोतवाली का निर्माण कार्य जारी है। इसमें पुलिसकर्मियों के ठहरने की भी व्यवस्था होगी। मेला क्षेत्र में 9 चौकियां बनाई जाएंगी। एटा से पीएसी की एक प्लाटून भी सुरक्षा ड्यूटी के लिए पहुंच चुकी है। भगवा रंग में रहेगा पंडाल घाट पर लगने वाला मेला प्रशासनिक पंडाल सहित विकास प्रदर्शनी के पंडाल भगवा रंग में रहेंगे। पूरे मेले में 9 गेट बनाए जा रहे हैं, जो भगवा रंग के होंगे। गेटों के निर्माण का कार्य भी चल रहा है।बताया गया कि यहां करीब 1000 दुकानें लगेंगी। शुक्रवार तक 488 दुकानों की रसीद काटी जा चुकी थी। यहां 10x10 जगह की दुकानें दुकानदारों को 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक में मिल रही हैं। मेला क्षेत्र में बनाए जाएंगे तीन अस्पताल मेले में संतों व श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक के अलग-अलग तीन अस्पताल बनाए जाएंगे। यहां चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। दंडी संतों ने मेला व्यवस्थापक को सौंपा ज्ञापन सुभाष आश्रम के दंडी मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि मेला रामनगरिया में उनका अलग क्षेत्र लगता है। उन्होंने कहा कि संतों की तीनों समितियों ने अपनी सहमति से बीते वर्ष उन्हें अध्यक्ष बनाया था।बताया कि यहां एक अन्य संत आ गए हैं, जिन्होंने खुद को अध्यक्ष बताया है, जबकि दंडी मंडल का अध्यक्ष केवल दंडी संत ही हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका कार्य बंद कर दिया गया है। पहले नल आदि की व्यवस्था उनके क्षेत्र में आती रही है। उन्होंने बताया कि 16 आश्रमों के संत उनके पास आ रहे हैं और व्यवस्था कराने की बात कह रहे हैं, लेकिन वे व्यवस्था नहीं करा पा रहे हैं। मेला रामनगरिया में सभी संतों के कार्यों की स्वीकृति कराई जाती है।उन्होंने मेला व्यवस्थापक को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है। मेला व्यवस्थापक ने जल्द ही व्यवस्था पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है। बैठक में बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:54 pm

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा का विरोध:प्रयागराज में सड़क पर उतरे लोग, सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और निर्मम हत्याओं के विरोध में शनिवार को प्रयागराज में जनाक्रोश देखने को मिला। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंकज प्रधान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों ने जनाक्रोश पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा प्रयागराज के थाना फाफामऊ क्षेत्र के लेबर चौराहे से प्रारंभ होकर शांतिपुर चौराहे पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पदयात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। हाथों में बैनर और तख्तियां लिए कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। पंकज प्रधान ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी पहले से ही घट रही है। वहां की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और इस पर अब चुप नहीं रहा जा सकता। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा मजबूती से उठाए। उनका कहना था कि इस विषय पर केवल बयानबाजी नहीं, बल्कि ठोस और प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि वहां रहने वाले हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। श्रृंगवेरपुर पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग किया है। इस दौरान उमेश चंद्र त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री डॉ. रमापति त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष, अंजनी पांडेय, जिला उपाध्यक्ष, कुंवर पांडेय, अंकित, अभिषेक, शालू, अनुज द्विवेदी, राज नारायण पांडेय, सतीश मिश्रा, अजय मिश्रा समेत अन्य रहे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:54 pm

सहारनपुर में सेना की फायरिंग रेंज में हादसा:प्रैक्टिस के समय 4 जवान घायल, हॉस्पिटल में भर्ती; मौके पर पहुंचे अफसर

सहारनपुर की सेना की फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें सेना के 4 जवान घायल हो गए। हादसे के बाद रेंज में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों ने 2 जवानों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, अन्य 2 जवानों का इलाज बेहट सीएचसी में ही जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल की इमरजेंसी वॉर्ड में अधिक डॉक्टर और स्टाफ तैनात कर दिए गए हैं, जिससे घायलों को समय पर बेहतर इलाज किया जा सके। यह हादसा मिर्जापुर क्षेत्र में हुआ है। सबसे पहले देखिए 3 तस्वीरें... हादसे में 4 जवान घायल जानकारी अनुसार, सेना की फायरिंग रेंज में नियमित अभ्यास चल रहा था। इसी दौरान अचानक से कुछ ब्लॉस्ट हो गया। हादसे में 4 जवान चपेट में आ गए। सेना के अधिकारियों ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया- सभी घायल जवानों का समुचित इलाज कराया जा रहा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मामले की विस्तृत जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा। खबर अपडेट की जा रही है.....

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:53 pm

बिधनू में डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर:युवक की मौके पर मौत हो गई, किन्नर घायल; पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चला रही किन्नर आशमा मामूली रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बिधनू के शम्भुआ गांव निवासी मनीष (35) और लवकुश विहार, नौबस्ता निवासी किन्नर आशमा ढोलक बजाकर बधाई मांगने का काम करते थे। शनिवार सुबह दोनों स्कूटी से धर्मपुर बंबा की ओर जा रहे थे। रमईपुर-सचेंडी चौराहे के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े। हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठे मनीष डंपर के पिछले पहियों के नीचे आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्कूटी चला रही किन्नर आशमा उछलकर हाईवे के दूसरी ओर जा गिरीं और उन्हें मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना मिलने पर बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मनीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:52 pm

आगरा में मनाई गई गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती:गुरुद्वारों में सजे कीर्तन दरबार, साहिबजादों का शहीदी दिवस भी मनाया गया

आगरा में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को गुरुद्वारा माई थान में विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सिख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान द्वारा पौष सुदी सप्तमी के दिन किया गया। कीर्तन समागम की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के साथ हुई। इसके बाद अखंड कीर्तनी जत्थे के भाई जसपाल सिंह जी और उनके जत्थे ने आसा दी वार का कीर्तन किया। गुरुद्वारा माईथान के हजूरी रागी भाई बिजेंद्र पाल सिंह, रागी भाई हरजिंदर सिंह और बीबी कश्लीन कौर ने रसमई कीर्तन की हाजिरी भरी। इस अवसर पर चंडीगढ़ से पहली बार आगरा पहुंचे रागी भाई गुरविंदर सिंह जी ने गुरबाणी का कीर्तन कर संगत को गुरु चरणों से जोड़ा। उनके कीर्तन से पूरा माहौल भक्ति से सराबोर हो गया। इसके साथ ही आगरा शहर के अन्य रागी जत्थों और धर्म प्रचारकों ने भी गुरु जस का गायन किया। श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कवलदीप सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी एक शहीद पिता के पुत्र और चार शहीद पुत्रों के पिता थे। उन्होंने कहा कि नौ वर्ष की आयु में गुरु गोविंद सिंह जी के आग्रह पर गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने धर्म और सनातन परंपरा की रक्षा के लिए बलिदान दिया। वहीं उनके चारों पुत्रों ने मुगल अत्याचार के सामने धर्म से समझौता किए बिना शहादत स्वीकार की। कीर्तन समागम के अंत में आनंद साहिब का पाठ हुआ। इसके बाद हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह जी ने सरबत के भले की अरदास की और हुकमनामे के साथ समागम की समाप्ति हुई। इसके बाद संगत को गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व और उनके छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का शहीदी दिवस एक साथ मनाया गया। सिख परंपरा में शहीदी दिवस शोक के रूप में नहीं बल्कि शौर्य, गर्व और उत्साह के साथ मनाए जाते हैं। इसी क्रम में शाम का केंद्रीय कीर्तन दरबार गुरुद्वारा कालगीधर, सदर बाजार में आयोजित किया गया। समागम की शुरुआत ग्रंथी ज्ञानी अमरीक सिंह ने रहरास साहिब के पाठ से की। इसके बाद बीबी बलजिंदर कौर और रागी भाई गुरविंदर सिंह जी ने कीर्तन कर संगत को गुरु इतिहास से जोड़ा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को गुरु गोविंद सिंह जी के संघर्ष, बलिदान और आदर्शों से परिचित कराना था। समागम का समापन आनंद साहिब, अरदास और हुकमनामे के साथ हुआ। इसके बाद संगत ने पंक्तिबद्ध होकर गुरु घर का प्रसाद और लंगर ग्रहण किया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:51 pm

महराजगंज में सड़क-दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो घायल:श्यामदेउरवा में ट्रैक्टर-बाइक के टक्कर से हुआ हादसा, तीन भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मुराली चौराहा पर शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया। इसमें बाइक सवार तीन युवकों और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों में से एक का उपचार गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सत्यम यादव के रूप में हुई है, जो द्वारिका के पुत्र और ग्राम सभा बसहिया टोला उर्दहनी का निवासी था। घायलों में 13 वर्षीय पिंटू यादव (पुत्र चोखट) और कुंदन (पुत्र धर्मेंद्र) शामिल हैं। ये दोनों भी बसहिया टोला उर्दहनी के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। मुराली चौराहे के पास उनकी बाइक की ट्रैक्टर-ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी परतावल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सत्यम यादव ने दम तोड़ दिया। श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि सत्यम अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:51 pm

बलौदाबाजार के किसान नोहर चंद्राकर को IARI ने किया सम्मानित:नवाचारी सरसों की खेती के लिए देशभर में पहचान मिली

बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक स्थित सिसदेवरी गांव के किसान नोहर चंद्राकर को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली ने नवाचारी खेती के लिए सम्मानित किया है। किसान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मंच पर यह सम्मान छत्तीसगढ़ की कृषि के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। नोहर चंद्राकर 13 एकड़ में सरसों की खेती करते हैं, जिसे वे 'बिना झंझट की खेती' बताते हैं। उनके अनुसार, सरसों की फसल को न तो बंदर या अन्य जानवर नुकसान पहुंचाते हैं और न ही इसमें किसी खास बीमारी का प्रकोप होता है, जिससे फसल सुरक्षित रहती है। इसकी कटाई भी हार्वेस्टर से आसानी से हो जाती है। इस पद्धति से वे प्रति एकड़ 4 से 5 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं। सरसों से तेल बनाकर और खली बेचकर बढ़ाई आय नोहर की सफलता का एक प्रमुख कारण उनकी बाजार समझ और मूल्य संवर्धन की रणनीति है। वे सरसों को सीधे बेचने के बजाय उससे तेल निकालकर अपना स्वयं का बाजार तैयार करते हैं। इससे उन्हें सीधे बिक्री की तुलना में काफी अधिक आय होती है। तेल निकालने के बाद बची हुई सरसों की खली को भी वे अच्छे दामों पर बेचकर अतिरिक्त मुनाफा कमाते हैं। यह तरीका 'कम लागत, अधिक लाभ' के सिद्धांत पर आधारित है। भविष्य की योजनाओं के तहत, नोहर चंद्राकर सरसों के तेल और खली से बायो-ईंधन जैसे उत्पाद बनाने पर भी विचार कर रहे हैं। यह कदम टिकाऊ कृषि और ऊर्जा क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर सकता है। IARI द्वारा मिला यह सम्मान नोहर चंद्राकर के लिए पहला नहीं है। इससे पहले भी उनके कृषि नवाचारों को विभिन्न राष्ट्रीय मंचों पर सराहा और पुरस्कृत किया जा चुका है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:47 pm

मेरठ में माल रोड पर बैरियर से बढ़ी परेशानी:तोपखाना के लोगों ने विरोध किया, विधायक बोले- जनता को नहीं होने देंगे दिक्कत

मेरठ में सेना की ओर से टैंक चौराहे से माल रोड की तरफ जाने वाले मार्ग को गोपनीय कारणों का हवाला देते हुए बंद कर दिया गया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज से कमिश्नरी आवास चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसके विरोध में तोपखाना क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी जताई है। मार्ग बंद होने के बाद लालकुर्ती और बेगमपुल क्षेत्र में जाम की स्थिति गंभीर हो गई है। इस रास्ते से गुजरने वाले हजारों वाहन अब वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़े जा रहे हैं, जिससे कमिश्नरी आवास चौराहा पहले से अधिक जामग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रैपिड रेल ट्रैक निर्माण के चलते पहले ही ट्रैफिक का दबाव बढ़ा हुआ है, ऐसे में मार्ग बंद करना परेशानी को और बढ़ा रहा है। तोपखाना के रहने वाले उत्तर प्रदेश बार के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव आनंद कश्यप ने बताया कि कंपनी गार्डन चौराहे से कमिश्नरी आवास चौराहे तक प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। लालकुर्ती, मोदीपुरम, कंकरखेड़ा और छावनी क्षेत्र जाने वाले लोग इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। पंडित दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज भी इसी रास्ते पर स्थित है, ऐसे में अचानक बैरियर लगने से आमजन और विद्यार्थियों को भारी दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासी विक्रांत राजपूत ने कहा कि नियम बनाना ठीक है, लेकिन स्थानीय लोगों की राय लेना भी जरूरी है। विनय का कहना है कि छावनी क्षेत्र के कई मार्ग बंद कर दिए गए हैं, क्या केवल मार्ग बंद करने से सुरक्षा सुनिश्चित हो जाएगी। विधायकों ने दिलाया समाधान का भरोसा पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि मार्ग बंद किए जाने के मामले में संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी। जनता को किसी भी तरह से परेशान नहीं होने दिया जाएगा । वहीं विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि माल रोड पर जाम को लेकर सेना की ओर से कुछ डायवर्जन की जानकारी दी गई थी। स्थानीय लोगों से बातचीत कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर शनिवार को मौके पर कार्य भी कराया जाएगा और हर हाल में समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:38 pm

किसानों के दस्तावेज और अवैध धान मामले में कार्रवाई:बलरामपुर में आरोपी के घर प्रशासन ने की छापेमारी, नकद और धान बरामद, FIR दर्ज

बलरामपुर जिले में अवैध धान परिवहन और किसानों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के दुरुपयोग के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम कुर्लडीह निवासी श्याम सुंदर गुप्ता के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 8 बजे राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से धान का परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को रोका। वाहन चालक से पूछताछ में पता चला कि धान को ग्राम कुर्लडीह निवासी श्याम सुंदर गुप्ता के घर ले जाया जा रहा था। घर में छापेमारी में भारी नकद और धान बरामद इसके बाद संयुक्त टीम ने श्याम सुंदर गुप्ता के घर पर दबिश दी। मौके पर जांच के दौरान लगभग 400 बोरी धान और 1 लाख 67 हजार 100 रुपये नकद बरामद किए गए। श्याम सुंदर गुप्ता ने नकदी को अपने छोटे भाई के व्यवसाय की राशि बताया। किसानों के खाते और दस्तावेज बरामद घर से बड़ी संख्या में किसानों की ऋण पुस्तिकाएं, बैंक पासबुक, चेकबुक, भरे और कोरे विड्रॉल फॉर्म, जमा पर्चियां, तौल पर्चियां, डायरी, बैंक रजिस्टर, टोकन पर्चियां और अन्य लेखा-जोखा से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए। एक अलग बैग से विभिन्न किसानों के आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, चेकबुक, मोबाइल फोन और वाहन दस्तावेज भी मिले। मौके से पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 सीटी 4218 और मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीवाय 4601 को भी जब्त कर थाना सनावल भेजा गया। श्याम सुंदर पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि श्याम सुंदर गुप्ता किसानों के बैंक खाते, चेकबुक और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में रखकर सीमावर्ती राज्यों से कम कीमत पर धान खरीदकर छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में बेच रहा था। बैंक विड्रॉल पर्चियों पर पहले से किसानों के हस्ताक्षर होना बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की ओर इशारा करता है। प्रशासन के अनुसार, यह कृत्य शासकीय नियमों के विरुद्ध है और किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला है। इस पूरे प्रकरण में अन्य लोगों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया गया है और आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:38 pm

जस्टिस माहेश्वरी बोले-​ संविधान धर्मनिरपेक्ष नहीं, पंथनिरपेक्ष:वकीलों के महाकुंभ में कहा- सभी धर्मों के लिए संविधान ही गीता, कुरान और बाइबिल

बालोतरा में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के 17वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को संविधान की मूल भावना पर गहन विचार-विमर्श हुआ। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे. के. माहेश्वरी ने भारत के संविधान की प्रस्तावना में जोड़े गए सेक्युलर शब्द पर चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान के विधिवेत्ताओं ने इसे धर्मनिरपेक्ष के बजाय पंथनिरपेक्ष बताने का सुझाव दिया था, जिसे बाद में स्वीकार किया गया। न्याय: मम् धर्मः के ध्येय-वाक्य का जिक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे. के. माहेश्वरी ने आगे कहा कि यह केवल एक वाक्य नहीं, बल्कि एक जीवंत सत्य है। यूनिटी एंड इंटीग्रिटी ऑफ नेशन: कॉन्स्टिट्यूशन मैंडेट विषय पर केंद्रित अधिवेशन के तीसरे सत्र में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे. के. माहेश्वरी ने कहा कि संविधान केवल अदालतों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि वकीलों और आम नागरिकों के आचरण में भी दिखना चाहिए। संविधान के लेखन में 303 तरह के कुल 432 निब का उपयोगजस्टिस माहेश्वरी ने बताया- संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बी. आर. आंबेडकर थे, संविधान की मूल प्रति का आर्टवर्क नंदलाल बोस ने किया था और इसे प्रेम बिहारी नारायण राय ने अपने हाथों से लिखा था। संविधान के लेखन में 303 प्रकार के कुल 432 निब का उपयोग किया गया। उन्होंने डेटा ओरिएंटेशन के माध्यम से इन निब के चित्र भी सेमिनार हॉल में प्रदर्शित किए। संविधान की पुस्तक केवल वकीलों और न्यायाधीशों के लिए ही नहीं, बल्कि आम जनता के लिए भी आस्था का केंद्र होनी चाहिए। विक्रमादित्य के सिंहासन से न्याय का संदेशजस्टिस माहेश्वरी ने विक्रमादित्य के सिंहासन से जुड़े न्याय के प्रसंग पर कहा कि उस समय न्याय न केवल दिया जाता था, बल्कि जनता द्वारा स्वीकार भी किया जाता था। उन्होंने कहा कि कानून के शासन (Rule of Law) में हर धर्म के व्यक्ति के लिए संविधान सर्वोपरि है और संविधान ही उनके लिए गीता, कुरान और बाइबिल के समान है। उन्होंने बालोतरा और जोधपुर की भूमि को वीरता और अटूट विश्वास के लिए जाना जाने वाला बताया। जस्टिस विनीत माथुर ने 'वसुधैव कुटुंबकम' को रेखांकित कियाइस सत्र में राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस विनीत कुमार माथुर, जस्टिस संजीत पुरोहित और पूर्व न्यायाधीश डॉ. विनीत कोठारी भी मौजूद थे। जस्टिस विनीत माथुर ने कहा कि भारतीय संविधान की उद्देशिका में 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उन्होंने संविधान की मूल भावना को व्यक्तिपरक नहीं, बल्कि राष्ट्रपरक बताया। पूर्व न्यायाधीश डॉ. विनीत कोठारी ने कहा कि अधिवक्ता न्याय रूपी वाहन के प्रमुख पहिये हैं, उनके बिना न्याय की कल्पना संभव नहीं है। उन्होंने भारतीय न्याय प्रणाली की वैश्विक प्रतिष्ठा का उल्लेख करते हुए इसे बनाए रखने में वकीलों और न्यायाधीशों की समान जिम्मेदारी बताई। अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्रन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सत्र में अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्रन डी, सुनील जैन, विनीता पाय, सुरेश मोर, मार्टिनो कार्तो, झरनासिंह और तेज कुमार मोड़ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता परिषद मध्यप्रदेश के ज़ोनल सचिव प्रदीप सिंह ने किया। चरी नृत्य और भांगड़ा ने मोहा मनशुक्रवार रात भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के तत्वावधान में कल्चरल नाइट का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद चरी नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। पोरबंदर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शौर्य गीत पर आधारित तलवार रास और पंजाबी कलाकारों का ऊर्जावान भांगड़ा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अतिरिक्त मयूर नृत्य, कथक, राठवा और मांगणियार कलाकारों की प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देशभर से आए अधिवक्ताओं को राजस्थान की समृद्ध लोक कला और वीरता की परंपरा से परिचित कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूनम शर्मा और अधिवक्ता पंकज अवस्थी ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता और अतिथि उपस्थित थे। अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में प्रबुद्धजन भी पहुंचेअधिवेशन के विभिन्न सत्रों के दौरान अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हरिराव बोरीकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष के. श्रीनिवास मूर्ति, राष्ट्रीय सचिव विक्रम दुबे, प्रांत अध्यक्ष सुनील जोशी, प्रांत महामंत्री श्याम पालीवाल, हाईकोर्ट जोधपुर इकाई के महामंत्री देवकीनंदन व्यास, प्रांत कोषाध्यक्ष कमलेश रावल, वरिष्ठ अधिवक्ता कांतिलाल ठाकुर, अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार, श्याम लादरेचा और महावीर बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:37 pm

टोहाना में कंवरसैन चौक की हालत जर्जर:सीएम नायब सैनी से समाधान की मांग, प्रशासन की उदासीनता के कारण लोगों में रोष

फतेहाबाद जिले में टोहाना के रेलवे रोड स्थित कंवर सैन चौक की जर्जर हालत को लेकर आम जनता में रोष है। इस संबंध में गुड मॉर्निंग क्लब के प्रधान संदीप गोयल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी और स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को ट्वीट कर समस्या के समाधान की मांग की है। संदीप गोयल ने बताया कि चौक का पत्थर और ग्रिल टूटी हुई है। इसके अलावा, मूर्ति को शीशे से न ढके जाने के कारण वह धूल-मिट्टी से खराब हो रही है। उन्होंने प्रशासन पर इस मामले में 'कुंभकर्णी नींद' में होने का आरोप लगाया। कंवर सैन गुप्ता ने टोहाना में मुख्य हेड बनवाया था कंवर सैन गुप्ता ने टोहाना में मुख्य हेड बनवाया था और उन्हें शहर को 'नहरों की नगरी' बनाने का श्रेय दिया जाता है। शहर में यह एकमात्र चौक है जो उनके नाम पर है।संदीप गोयल ने यह भी बताया कि हर साल 1 जनवरी को कंवर सैन गुप्ता की जयंती मनाई जाती है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण इस बार चौक की हालत दयनीय हो चुकी है। प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है जिससे समाज के लोगों में प्रशासन की कार्य प्रणाली के चलते रोष बढ़ता जा रहा है

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:33 pm

पुस्तक 'वंडर गाइज: द लास्ट ट्रेजर ऑफ स्पार्किंगटन' का विमोचन:राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने लेखक को दी शुभकामनाएं

जयपुर में गुरु पर्व के पावन अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने युवा लेखक रूपल आदित्य की पुस्तक 'वंडर गाइज : द लास्ट ट्रेजर ऑफ स्पार्किंग-टन' का विमोचन किया। राज्यपाल ने रोमांच, कल्पना और खोज से जुड़ी पुस्तक की पृष्ठभूमि को रुचिकर बताते हुए लेखक को शुभकामनाएं दी। रूपल आदित्य ने बताया कि यह पुस्तक रोमांच, कल्पना और खोज की उस भावना का उत्सव है जो हर युवा मन में बसती है। रहस्यों और रोमांच से प्रेम करने वाले पाठकों के लिए वंडर गाइज एक ऐसा संसार खोलती है, जहां हर सुराग एक नया आश्चर्य है और दोस्ती सबसे बड़ा हथियार। इसमें साधारण जिज्ञासा से शुरू हुई स्पार्किंग-टन नामक रहस्यमयी शहर में छिपे एक भूले-बिसरे खजाने की खोज पहेलियों, गुप्त संदेशों, खतरों और साहस से भरे एक रोमांचक सफर में बदल जाती है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:25 pm

हीमोफीलिया मरीजों को मिला सेल्फ-केयर का प्रशिक्षण:बलौदाबाजार में जीवनरक्षक दवा का भी वितरण, फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में दी गई जानकारी

बलौदाबाजार जिला अस्पताल में हीमोफीलिया से पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों को स्वयं देखभाल का प्रशिक्षण दिया गया। इंटास फाउंडेशन की पहल पर आयोजित इस विशेष शिविर में जीवनरक्षक दवा (फैक्टर) का भी वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. राजेश अवस्थी और सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार वर्मा के सहयोग से यह शिविर संपन्न हुआ। शिविर का मुख्य उद्देश्य मरीजों को अपनी स्वास्थ्य देखभाल में सक्रिय भागीदार बनाना था। विशेषज्ञों की टीम ने रोगियों को ‘सेल्फ इन्फ्यूज़न’ की विधि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया, ताकि वे आपात स्थिति में स्वयं फैक्टर की वायल का सुरक्षित उपयोग कर सकें। फिजियोथेरेपी के महत्व पर दी गई जानकारी इसके अतिरिक्त, फिजियोथेरेपी के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई और जोड़ों को सुरक्षित रखने के लिए सरल व्यायाम बताए गए। कार्यक्रम एक संवादात्मक मंच के रूप में भी कार्य किया, जहां मरीजों और परिजनों ने अपनी दैनिक चुनौतियों को साझा किया। सीएमएचओ डॉ. अवस्थी और फाउंडेशन की टीम ने उनकी शंकाओं का समाधान किया और बेहतर जीवन प्रबंधन के सुझाव दिए। डॉ. अवस्थी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण मरीजों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और अस्पताल पर उनकी निर्भरता कम करते हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:23 pm

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ नए साल में चलेगा अभियान:पुलिस की 35 सदस्यीय टीम शहर में करेगी ब्रीथ एनालाइजर से जांच

ग्वालियर पुलिस ने नववर्ष के अवसर पर 'ड्रंक एंड ड्राइव' की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनु बेनीवाल के मार्गदर्शन में यह पहल की है। इस अभियान के लिए 35 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की एक विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम को पुलिस कंट्रोल रूम में ब्रीथ एनालाइजर के उपयोग संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया है। ग्वालियर एसपी ने बताया कि यह टीम आज से ही शहर के प्रमुख चौराहों, हाईवे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसका उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष का स्वागत करने में मदद करना है। ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति शनिवार को डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी यातायात कम्पू निरीक्षक केपीएस तोमर, थाना प्रभारी यातायात झांसी रोड निरीक्षक धनंजय शर्मा और थाना प्रभारी गोला का मंदिर सूबेदार अभिषेक रघुवंशी ने पुलिस टीम को ब्रीथ एनालाइजर के उपयोग का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्हें बताया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत न्यूनतम 10,000 रुपए का जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हर वर्ष नववर्ष के जश्न के दौरान लापरवाही से वाहन चलाने के मामलों में वृद्धि देखी जाती है। इसे देखते हुए, ग्वालियर पुलिस ने इस वर्ष 'ड्रंक एंड ड्राइव' के विरुद्ध 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाई है। हाईटेक उपकरणों की सहायता से मौके पर ही जांच की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:19 pm

युवाओं ने बांग्लादेश का झंडा कुचला:गीता जयंती पर ​हिंदू संगठनों ने किया शौर्य प्रदर्शन, हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध जताया

छत्तीसगढ़ के कोरबा में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गीता जयंती के अवसर पर शौर्य प्रदर्शन किया। इस दौरान, बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में कई स्थानों पर बांग्लादेश के झंडे को पैरों तले कुचला गया। पुलिस बल भी स्थिति पर निगरानी रखने के लिए तैनात रहा। यह कार्यक्रम गीता जयंती के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले शौर्य प्रदर्शन का हिस्सा था। हाल ही में बांग्लादेश में हुई हिंसक घटनाओं और हिंदुओं पर अत्याचारों को लेकर कोरबा में विरोध व्यक्त किया गया, जिसके चलते यह प्रदर्शन किया गया। रैली का जगह-जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सुभाष चौक स्थित दशहरा मैदान में एकत्रित हुए। इसके बाद, उन्होंने एक रैली निकाली, जो सुभाष चौक, निहारिका घंटाघर, बुधवार चौक और घोड़ा चौक जैसे प्रमुख स्थानों से गुजरी। इन चौराहों पर बांग्लादेश के झंडे बनाए गए थे, जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने पैरों तले कुचला। कुछ स्थानों पर महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में किया प्रदर्शन बजरंग दल के जिला संयोजक राना मुखर्जी ने बताया कि यह शौर्य संचलन पूरे देश में बजरंग दल द्वारा निकाला जाता है, और कोरबा में भी इसी के तहत रैली आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों, जिसमें तीन बच्चों और एक अन्य व्यक्ति को जिंदा जलाने की घटनाएं शामिल हैं, के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। रैली का समापन पंप हाउस कॉलोनी मैदान में एक सभा के साथ हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के झंडे कुचलकर यह संदेश दिया कि हिंदू समुदाय एकजुट है और भविष्य में किसी भी अत्याचार का सामना करने के लिए तैयार है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:16 pm

फरीदाबाद में चलती कार में लगी आग:युवक ने नीचे उतरकर बचाई जान, ड्यूटी से घर लौट रहा था, शॉट सर्किट बनी वजह

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर शनिवार शाम करीब सात बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी से घर लौट रहे एक युवक की चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 15 मिनट के भीतर पूरी कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जानी नुकसान नहीं हुआ। आईएमटी क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत विकास नामक युवक अपनी आई-20 कार से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। वह सेक्टर-2 के पास दिल्ली-मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन से होते हुए फरीदाबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान कार के नीचे से अचानक तेज धुआं निकलने लगा। शुरुआत में विकास को इस बात का अंदाजा नहीं हुआ, लेकिन पीछे से आ रहे राहगीरों ने धुआं निकलते देख उसे तुरंत सचेत किया। राहगीरों ने की सूचना पर रोकी कार राहगीरों की सूचना मिलते ही विकास ने सड़क के बीच में ही कार रोक दी और बाहर उतरकर जांच की। तभी इंजन के नीचे से धुआं और तेज हो गया और देखते ही देखते इंजन में आग लग गई। युवक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। कुछ ही पलों में पूरी कार तेज लपटों में घिर गई और जलकर राख में तब्दील हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अग्रसेन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। शार्ट सर्किट माना जा रहा कारण बल्लभगढ़ के अग्रसेन चौकी इंचार्ज धर्मपाल कुमार ने बताया कि, प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। समय रहते चालक के कार से बाहर निकल जाने और राहगीरों की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:15 pm

स्वच्छता की पाठशाला से बनेगा स्वच्छ शहर:स्वच्छता सर्वेक्षण की नई गाइडलाइन पर महापौर ने शुरू किया स्टूडेंट्स से संवाद

स्वच्छता सर्वेक्षण की नई गाइडलाइन के तहत अब शहर के स्कूलों में जाकर स्टूडेंट्स को स्वच्छता का महत्व समझाएंगे। बच्चों को यह बताया जाएगा कि अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना क्यों जरूरी है, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट क्या होता है, एक्यूआई क्या होता है और उसके नियंत्रण की आवश्यकता क्यों है। साथ ही छोटी-छोटी आदतों से कैसे स्वच्छता बनाई जा सकती है, इस अभियान की शुरुआत महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर के सांवेर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक एलिमेंट्री स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ स्वच्छता पर संवाद कर स्वयं कर दी है। दरअसल नई गाइडलाइन जारी होने के बाद आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए थे कि स्वच्छता की शुरुआत स्कूली बच्चों से की जाए। इसी क्रम में महापौर ने सांवेर रोड स्थित दिल्ली पब्लिक एलिमेंट्री स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने स्वच्छता से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका महापौर ने सरल और रोचक तरीके से जवाब दिया। पब्लिक पार्टिसिपेशन बड़ी ताकत है महापौर ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता के पीछे सबसे बड़ी ताकत पब्लिक पार्टिसिपेशन है, लेकिन इसमें भी सबसे अहम भूमिका स्कूल के बच्चों की है। स्वच्छ शहर बनाने में बच्चों की शक्ति को समझना है, क्योंकि बच्चे बड़ों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इंदौर इसका जीवंत उदाहरण है, जहां बच्चों के आह्वान से शुरू हुआ बदलाव आज लोगों की आदत बन चुका है। स्वच्छता सर्वेक्षण की यह नई गाइडलाइन अब देशभर के उन सभी शहरों में लागू हो गई है, जो सर्वेक्षण में शामिल हैं। इसके तहत स्कूली बच्चे स्वच्छता का संदेश लेकर घर-घर और शहर-शहर तक पहुंचेंगे और स्वच्छ भारत अभियान को नई ऊर्जा देंगे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:11 pm

कारोबारी की हत्या करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर:पानीपत में 2 आरोपियों को लगी गोली, 4 गिरफ्तार; चाकू से गोदकर किया था मर्डर

पानीपत पुलिस ने कारोबारी विक्रम मर्डर केस के 4 आरोपियों को देर शाम (27 दिसंबर) मोहाली से बबैल रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में क्रॉस फायरिंग की, तो आरोपी दीपक और अक्षय के पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 देसी पिस्तौल और 2 जिंदा रौंद बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने बीती शुक्रवार की रात को सरेआम 38 वर्षीय वेस्ट कारोबारी की चाकू से गोद कर हत्या की थी। इतना ही नहीं, बदमाशों ने शनिवार शाम को एक चिट्‌ठी लिखकर मृतक के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों का ट्रैप लगाया। जिसके बाद बबैल नाके पर गंदा नाला की पुलिया पर बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। खुद को घेरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला... *********************** इस खबर को भी पढ़ें: पानीपत में सट्‌टेबाजों का विरोध करने पर युवक की हत्या: रास्ता रोककर ताबड़तोड़ घोंपे चाकू, पहले भी दो बार हमला कर चुके थे आरोपी हरियाणा के पानीपत में सट्‌टेबाजों का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई। शहर की खटीक बस्ती में 4-5 आरोपियों ने युवक को घेरकर उस पर ताबड़तोड़ चाकू-छुरा, लाठी-डंडों, रॉड से हमला कर अधमरा कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का पता लगने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे वहां से अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:10 pm

प्रतापगढ़ पुलिस ने 262 किलो डोडाचूरा पकड़ा:40 लाख रुपए कीमत, 3 आरोपी गिरफ्तार; कार और बाइक जब्त

प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 262 किलो 320 ग्राम अवैध पिसा हुआ डोडाचूरा जब्त किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए डोडाचूरा की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने डोडाचूरा परिवहन में इस्तेमाल की गई एक आई-20 कार और एस्कॉर्टिंग में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। पुलिस को देखकर भागा बाइक सवारपुलिस ने बताया-जलोदा जागीर थानाधिकारी पूराराम के नेतृत्व में 27 दिसंबर 2025 को गजपुरा रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान बाड़ी, गुड़ाखेड़ा रोड की तरफ से एक लाल रंग की मोटरसाइकिल आती दिखी। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाने की कोशिश की। पुलिस जाप्ते ने घेरा डालकर मोटरसाइकिल को रोका। इसी दौरान, एक लाल रंग की कार भी वहां पहुंची। कार चालक ने पुलिस को वर्दी में देखकर गजपुरा की तरफ भागने का प्रयास किया। कार में मिला डोडाचूराथानाधिकारी और जाप्ते ने घेरा डालकर कार को भी रोक लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर काले रंग के 7 कट्टे मिले, जिनमें पिसा हुआ अवैध डोडाचूरा भरा हुआ था। कट्टों का वजन करने पर कुल 262 किलो 320 ग्राम डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने अवैध डोडाचूरा, आई-20 कार और एस्कॉर्टिंग में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। तीन आरोपी गिरफ्तारइस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फारूख (25), विक्रम (47) और वहीद (50 ) के रूप में हुई है। ये सभी मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के सनावदा निवासी हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:06 pm

प्रियव्रत सिंह ने औषधि स्टोर को बताया भ्रष्टाचार का केंद्र:राजगढ़ अस्पताल आग पर CMHO की भूमिका पर उठाए सवाल; जांच की मांग

राजगढ़ जिला अस्पताल के औषधि स्टोर में शुक्रवार को लगी आग की घटना को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और राजगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह ने शनिवार को प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इस घटना को अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही का परिणाम बताया। प्रियव्रत सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि औषधि स्टोर में लगी आग ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और नियमों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आग लगने के समय स्टोरकीपर छुट्टी पर था, जबकि नियमों के विपरीत कुछ चहेते कर्मचारियों को स्टोर की जिम्मेदारी दी गई थी। यह लापरवाही मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है। CMHO की भूमिका पर भी सवाल उठाएउन्होंने यह भी सवाल उठाया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) अस्पताल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर निवास करने के बावजूद घंटों बाद मौके पर क्यों पहुंचीं? इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी प्रदेश-स्तरीय विशेषज्ञ समिति के कई अनधिकृत लोग रातभर औषधि स्टोर के भीतर मौजूद रहे, जो जांच प्रक्रिया को संदिग्ध बनाता है। प्रियव्रत सिंह ने आग की भयावहता का जिक्र करते हुए कहा कि यदि आग पीछे रखे ऑक्सीजन सिलेंडर स्टोर तक पहुंच जाती, तो यह हादसा एक बड़ी त्रासदी में बदल सकता था। उन्होंने कलेक्टर राजगढ़ से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है, साथ ही उपमुख्यमंत्री को भी इस गंभीर लापरवाही से अवगत कराने की बात कही। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि औषधि खरीदी से जुड़ा मामला संभवतः सीएसआर फंडिंग से संबंधित है, ऐसे में जांच और भी जरूरी हो जाती है। यह भी पढ़ें... राजगढ़ अस्पताल के दवा स्टोर आग से दीवारें काली पड़ीं:दवाइयां समेत फाइलें खाक राजगढ़ के जिला अस्पताल के दवा स्टोर रूम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी। इस मामले की जांच के लिए CMHO ने शनिवार को पांच सदस्यों की जांच टीम गठित की है, जो दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस घटना में कई फाइलों के साथ दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए। अब सवाल यह उठ रहा है कि कहीं यह आग महत्वपूर्ण फाइलों को नष्ट करने की कोई साजिश तो नहीं थी। इन सभी पहलुओं पर जांच टीम गहनता से जांच करेगी। पूरी खबर पढ़िए...

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 9:06 pm

हिसार में रिश्वत लेते JE रंगे हाथ गिरफ्तार:दुकान को अवैध बताकर धमकाया, फिर न तोड़ने के नाम पर मांगे पैसे

हिसार में जिला नगर योजनाकार विभाग में तैनात कनिष्ठ अभियंता (JE) गिरीश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) हिसार ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पेटवाड़ गांव निवासी सुमित की शिकायत पर की गई। सुमित ने आरोप लगाया कि JE गिरीश कुमार उसकी पीवीसी सीट पैनल की दुकान को अवैध बताते हुए न तोड़ने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। दुकान अवैध बताकर तोड़ने की धमकी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत मे सुमित ने बताया कि 23 दिसंबर की शाम बीच गिरीश कुमार उसकी दुकान पर पहुंचा और खुद को टाउन प्लानिंग विभाग का अधिकारी बताते हुए दुकान के आगे मापतोल करने लगा। पूछताछ करने पर JE ने कहा कि दुकान अवैध है और नोटिस भेजकर दुकान तोड़ दी जाएगी। 20 हजार रुपए में तय हुआ मामला सुमित मुताबिक, JE ने कहा कि अगर कार्रवाई रुकवाना चाहता है, तो 50 हजार रुपए देने होंगे। डर के माहौल में हुई बातचीत में 20 हजार रुपए तय हुए, जिसकी रिकॉर्डिंग सुमित ने अपने फोन में कर ली। साथ ही दुकान के सीसीटीवी फुटेज में भी JE की पैमाइश के दृश्य दर्ज हैं। रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा सुमित ने 26 दिसंबर को एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय हिसार में शिकायत दी। इसके बाद ACB टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की और तोशाम रोड स्थित हुडा कार्यालय परिसर की छत पर किए गए ट्रैप में JE गिरीश को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरीश कुमार को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। आरोपी के खिलाफ PC Act की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:55 pm

प्रभारी मंत्री की गाड़ी के आगे लेटे..पैरों में गिरे किसान:निवाड़ी में जमीन विवाद में आश्वासन न मिलने पर भड़के; कलेक्टर की गाड़ी घेरी, सुरक्षाकर्मी ने हाथ जोड़े

निवाड़ी में किसानों ने जमीन विवाद को लेकर प्रभारी मंत्री की गाड़ी रोक दी। ज्ञापन सौंपने के बाद किसान उनके पैरों में गिर पड़े, लेकिन जब कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला तो वे भड़क गए। इसके बाद भीड़ ने कलेक्टर की गाड़ी घेर ली। हालात इतने बिगड़े कि सुरक्षाकर्मियों को लोगों के सामने हाथ जोड़कर समझाइश करनी पड़ी। शनिवार शाम ओरछा तहसील के मौजा गुदरई के किसान अपनी जमीन से जुड़े सीमांकन और कब्जे के विवाद को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। प्रभारी मंत्री नारायण कुशवाहा गढ़कुंढार महोत्सव की समीक्षा बैठक के लिए कलेक्टर कार्यालय आए हुए थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में किसान वहां एकत्र हो गए। किसानों ने प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई और ज्ञापन सौंपा। न्याय की गुहार लगाते हुए कुछ किसान मंत्री के पैरों में भी गिर पड़े। हालांकि मंत्री की ओर से कोई स्पष्ट और ठोस आश्वासन नहीं मिला, जिससे किसानों में नाराजगी बढ़ गई। कलेक्टर की गाड़ी रोकी, मुर्दाबाद के लगाए नारेनाराज किसानों ने पहले प्रभारी मंत्री की गाड़ी रोकने की कोशिश की। इसके बाद भीड़ का रुख जिला कलेक्टर जमुना भिड़े की गाड़ी की ओर हो गया। किसानों ने बीच सड़क पर कलेक्टर की गाड़ी घेर ली और “कलेक्टर मुर्दाबाद” तथा “प्रशासन हाय हाय” के नारे लगाने लगे। महिलाओं और पुरुषों की भीड़ के कारण मौके पर तनावपूर्ण हालात बन गए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। कलेक्टर की सुरक्षा में तैनात कर्मियों सहित अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मी लोगों के सामने हाथ जोड़ते नजर आए। करीब आधे घंटे तक सड़क पर अफरा-तफरी और शोर-शराबा चलता रहा, जिसके बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया जा सका। देखिए तस्वीरें महिला रोते हुए बोली- पुलिस ने धक्का दियाहंगामे के दौरान ग्रामीण महिला मुन्नी बाई रोते हुए सामने आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री से न्याय की गुहार लगाने के दौरान पुलिस ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके हाथ में चोट आई। किसानों ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में भूमाफिया सक्रिय हैं और प्रशासन उनके संरक्षण में काम कर रहा है। नए सीमांकन के जरिए जमीन छीनी जा रहीग्रामीणों का कहना है कि वे अब तक 50 से अधिक आवेदन दे चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उनके अनुसार, 2009 में हुए सीमांकन के आधार पर वे अपनी जमीन पर कब्जा चाहते हैं, जबकि प्रशासन द्वारा कराए गए नए सीमांकन को वे गलत बता रहे हैं। किसानों का आरोप है कि इसी नए सीमांकन के जरिए उन्हें उनकी हक की जमीन से बेदखल किया जा रहा है। क्या है मुख्य विवाद?गुदरई गांव की जमीन का यह विवाद सीमांकन में फंसा हुआ है। किसान 2009 के सीमांकन के आधार पर जमीन पर अपना कब्जा चाहते हैं। वहीं, जिला कलेक्टर ने इस मामले के समाधान के लिए एक 5 सदस्यीय दल गठित कर नया सीमांकन कराया था। किसान इस नए सीमांकन से पूरी तरह असंतुष्ट हैं और इसे गलत मान रहे हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:55 pm

युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत:सूरजपुर में युवक ने कर ली आत्महत्या, बच्चों से मंगाया था पेट्रोल, पुलिस जांच में जुटी

सूरजपुर जिले के ग्राम मानपुर में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसे गंभीर अवस्था में सूरजपुर जिला अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के मानपुर निवासी आगर साय (35 वर्ष) ने बीती रात खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। परिजनों ने उसके चीखने की आवाज सुनी और आग बुझाई। उसे जिला अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने शनिवार को युवक के शव का पोस्टमॉर्टम किया और शव को परिजनों को सौंप दिया है। शराब पीने का आदी था मृतक मृतक आगर साय के परिजनों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। शराब पीने को लेकर परिजनों से विवाद होता था। बीती शाम आगर साय ने बच्चों को भेजकर पेट्रोल मंगाया था। बच्चे पेट्रोल मंगाने का कारण नहीं समझ पाए। रात को आगर साय ने पेट्रोल डाल आग लगा ली। पुलिस ने मामले में परिजनों का बयान दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:53 pm

हैलट में जिंदा बुजुर्ग को डॉक्टरों ने मृत बताया:शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस बुलाई, फोर्स पहुंची तो जिंदा मिला

कानपुर हैलट अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की लापरवाही का एक हैरत अंगेज मामला सामने आया है। एक जिंदा बुजुर्ग को जूनियर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस इंफॉर्मेशन (Pi) भी पुलिस को भेज दिया। स्वरूप नगर थाना की पुलिस की सूचना पर गोविंद नगर पुलिस बॉडी को हैलट की माेर्चुरी में जमा कराने के लिए पहुंची। वहां वह जिंदा निकला। इसके बाद हैलट प्रशासन में हड़कंप मच गया। जूनियर डॉक्टरों की लापरवाही की जानकारी पर प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह मौके पर पहुंचे। लापरवाही बरतने वाले तीन जूनियर डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाई। गोविंद नगर थाना के इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब 5 दिन पहले इलाके में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग बेहोशी की हालत में मिला था। इलाके में पूछताछ के बाद भी बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी। उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि बुजुर्ग को उल्टी, दस्त की बीमारी थी। उन्हें वार्ड नंबर 12 के बेड नंबर 43 पर भर्ती कराया गया था। वहां उनका इलाज चल रहा था। उनकी देखरेख में लगे जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव के पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप नगर थाने को जानकारी दे दी। अब पूरा मामला सामने आया तो अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी है। इस मामले की जानकारी पर प्रमुख अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पूरी बात समझी। इसमें जूनियर डॉक्टरों की लापरवाही उजागर हुई। उन्होंने जूनियर डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाई। प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि निश्चित रूप से जूनियर डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है। मामले की जानकारी प्राचार्य डॉ. संजय काला को दे दी है। जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:48 pm

खंडवा-इंदौर हाईवे पर भारी वाहन प्रतिबंधित:ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने पर फैसला, 5 जनवरी तक लागू होगा प्लान

खंडवा जिले में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन और नर्मदा नदी में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए, कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने 5 जनवरी तक खंडवा-इंदौर मार्ग पर भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। बुरहानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन खंडवा जिले के ग्राम देशगांव में प्रवेश कर खरगोन, धामनोद होते हुए एबी रोड़ तक पहुंचेंगे। इंदौर से चलने वाले भारी वाहन खरगोन जिले से होते हुए खंडवा जिले के ग्राम देशगांव में प्रवेश कर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। छुट्टियों के मद्देनजर जाम के हालातइन दिनों क्रिसमस को लेकर छुट्टियों के चलते तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ रही है। तीन दिन से लगातार जाम के हालात बन रहे हैं। यहां तक कि शुक्रवार के दिन रात में इंदौर रोड़ पर भेरूघाट पर 10 घंटे तक जाम लग रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ गया। जाम के पीछे प्रमुख वजह निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर भारी वाहन और खासकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहन हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:44 pm

डबवाली में बाइक और साइकिल की टक्कर:2 व्यक्ति घायल; सामने से आई गाड़ी की तेज रोशनी पड़ने से मोटरसाइकिल बेकाबू हुई

सिरसा जिले के डबवाली में स्टेट हाईवे नंबर-32 पर बाइक और साइकिल की टक्कर हो गई। यह घटना डबवाली-ऐलनाबाद रोड स्थित गांव बिज्जूवाली के पास हुई, जिसमें बाइक सवार और साइकिल सवार दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को डबवाली के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार जीवनगर गांव का रहने वाला है और गोरीवाला क्षेत्र में काम करता है। वहीं, साइकिल सवार बिज्जूवाली गांव का रहने वाला है, जो खेत से अपने घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही एक गाड़ी की तेज रोशनी पड़ने के कारण बाइक बेकाबू हो गई और साइकिल से टकरा गई। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी इस टक्कर में साइकिल सवार के पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बाइक सवार को भी चोटें लगी हैं। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस बुलाई और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल, दोनों घायलों का डबवाली अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की जानकारी जुटा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:37 pm

नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर रसूखदार ने की अभद्रता:कटनी निगमकर्मियों को डंडे से धमकाया; बोला- 7 दिन में नौकरी से निकलवा दूंगा

कटनी में शनिवार दोपहर यातायात व्यवस्था सुधार रहे नगर निगम और पुलिसकर्मियों को एक रसूखदार की दबंगई का सामना करना पड़ा। नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर व्हील लॉक लगाने के बाद वाहन मालिक ने कर्मचारियों से गाली-गलौज की और उन्हें नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम शहर में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी दौरान वाहन क्रमांक MP21 ZA 0452 नो-पार्किंग जोन में खड़ा मिला। नियमों का पालन करते हुए टीम ने वाहन के पहिए में व्हील लॉक लगा दिया। वाहन मालिक श्याम सुंदर पाण्डेय को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उन्होंने हाथ में डंडा लेकर निगमकर्मियों से गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। आरोपी ने नगर निगम अध्यक्ष आलोक तिवारी, मनीष पाठक और शशांक श्रीवास्तव जैसे अधिकारियों के नाम का हवाला देकर कर्मचारियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया। उसने निगम आयुक्त के लिए भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। नौकरी से निकलवाने की धमकी व्हील लॉक खुलने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने एक कर्मचारी को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि वह एक हफ्ते के भीतर निगम आयुक्त तपस्या परिहार और मनीष पाठक से कहकर उसकी नौकरी निकलवा देगा। घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने की एफआईआर कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर श्याम सुंदर पाण्डेय के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और धमकी देने की कई धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। वीडियो को साक्ष्य के रूप में शामिल कर जांच शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:34 pm

कंट्रोवर्सी के बाद वेस्ट UP भाजपा का पोस्टर चेंज:क्षेत्रीय अध्यक्ष पर पहुंचे एक फोन के बाद पंकज चौधरी IN, भूपेंद्र पोस्टर से OUT

कंट्रोवर्सी के बाद ही सही भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को क्षेत्रीय कार्यालय(मेरठ) में लगे पोस्टर में जगह मिल गई है। पश्विम के जिला कार्यालयों पर भी शनिवार को दोपहर बाद तेजी से पोस्टर और बैकड्रॉप बदल दिए गए। दैनिक भास्कर में वेस्ट यूपी BJP के पोस्टरों से BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के गायब होने की खबर छपते ही संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने इसका संज्ञान लिया। भाजपा सूत्रों का कहना है कि संगठन महामंत्री ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया की फोन पर क्लास लगाई। उनसे पूछा गया कि नया अध्यक्ष बनने के 15 दिन बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के कार्यालय पर नए अध्यक्ष की तस्वीर अभी तक क्यों नहीं है? धर्मपाल सिंह के फोन के बाद आनन फानन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के मेरठ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का बैकड्रॉप चेंज कर दिया गया। पुराने पोस्टर को हटाकर दीवार पर नया बैकड्रॉप लगाया गया है। यहां पोस्टर से निर्वतमान अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आउट हो गए हैं जबकि नए अध्यक्ष पंकज चौधरी को पोस्टर पर जगह मिल गई है। पहले ये दो तस्वीरें देखिए क्षेत्रीय कार्यालय ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी नए प्रदेश अध्यक्ष वाले बैकड्रॉप तुरंत लगाने के लिए कहा गया। इसके बाद आनन फानन में जिलों के कार्यालयों के बैकड्रॉप भी चेंज कर दिए गए।दरअसल एक भाजपा विधायक ने ये मुद्दा उठाया था कि नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होने के 15 दिन बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय और जिलों के कार्यालयों में पुराने अध्यक्ष के ही पोस्टर लगे हैं जबकि नए अध्यक्ष को जगह नहीं दी गई है। विधायक का कहना था कि क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के करीबी हैं, इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं। जबकि इसके पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भी लखनऊ में ठाकुर रामवीर सिंह की ओर से आयोजित नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह पर सवाल खड़े किए थे। इस आयोजन में वेस्ट यूपी के कई विधायकों ने हिस्सा लिया था। इस आयोजन पर सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें इस कार्यक्रम की न तो कोई सूचना थी और न ही निमंत्रण मिला था। क्षेत्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम के बैकड्रॉप में पश्चिम उत्तर प्रदेश भाजपा लिखे जाने पर भी आपत्ति जाहिर की थी। उनका कहना था कि जब क्षेत्रीय अध्यक्ष या क्षेत्र का कोई पदाधिकारी ही कार्यक्रम में नहीं है तो इसे क्षेत्रीय भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम कैसे कहा जा सकता है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:33 pm

किसान 31 दिसंबर तक करा सकेंगे रबी फसलों का इंश्योरेंस:KCC और नियमित लेन-देन करने वाले किसानों का फसल बीमा स्वतः कर देगा बैंक

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी-2025-26 सीजन के लिए अधिसूचित गेहूं, जौ, चना, सरसो, तारामीरा एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा में अधिसूचित सौंफ, नीबू, आम, टमाटर, तरबूज फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामराज मीना ने बताया कि गेहूं की बीमित राशि 91835, जौ की 61935, चना की 80244, सरसों की 103337, तारामीरा की 33813 रुपए प्रति हेक्टेयर है। किसान को बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत ही वहन करना है। शेष प्रीमियम केन्द्र व राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत के अनुपात में कृषक की ओर से जमा कराएगी। दौसा जिले में योजना की अधिसूचना के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को अधिगृहीत किया गया है। जिन कृषकों ने किसी भी बैंक से केसीसी ले रखा है तथा नियमित लेन-देन कर रहे हैं, उनका फसल बीमा बैंक द्वारा स्वतः ही किया जाता है। किसान द्वारा फसल की बुवाई के परिवर्तन की सूचना 29 दिसम्बर तक की जा सकती है। केसीसी धारक कृषक को 24 दिसम्बर से पूर्व योजना से पृथक रहने के लिए घोषणा-पत्र प्रस्तुत करने की सुविधा दी गई थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार योजनांतर्गत फसली ऋण केसीसी धारक कृषक का बीमा, राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल, नजदीकी बैंक शाखा CSC के माध्यम से करवा सकते है प्रीमियम कटौती ऋणी केसीसी धारक कृषकों के खाते में की जा सकेगी। गैर ऋणी कृषकों को अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए प्रस्तावित क्षेत्रफल में बोयी जाने वाली फसल के खसरा नंबर स्वप्रमाणित नवीनतम जमाबन्दी की नकल एवं स्वप्रमाणित घोषणा-पत्र जिसमें प्रत्येक खसरे का कुल क्षेत्रफल, फसल बुवाई का क्षेत्रफल, मासिक श्रम एवं बीमा हित का प्रकार स्वयं अथवा बटाई तथा बैंक खाते के पासबुक की प्रति देनी होगी।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:31 pm

खैरथल में स्वामी लीलाशाह जयंती निकली शोभायात्रा:हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु, भंडारे में बांटा प्रसाद

खैरथल के बल्लभग्राम स्थित स्वामी लीलाशाह आश्रम कुटिया में शनिवार को स्वामी लीलाशाह महाराज की जयंती पर दो दिवसीय धार्मिक महोत्सव शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह आरती, पूजा-पाठ और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूजन के बाद निकली शोभायात्रापूजन के बाद सुबह करीब 11:15 बजे स्वामी लीलाशाह कुटिया से एक शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा खैरथल शहर के प्रमुख मार्गों और बाजारों से होकर गुजरी। इसमें संत-महात्मा, धार्मिक ध्वज, भजन-कीर्तन और जयकारे शामिल थे। शहर के विभिन्न इलाकों में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई। व्यापारियों ने शोभायात्रा में शामिल संतों और देश के विभिन्न हिस्सों से आए अतिथियों का स्वागत किया। इस जयंती महोत्सव में दिल्ली, जयपुर, अजमेर, जोधपुर सहित मध्य प्रदेश और गुजरात के कई प्रमुख शहरों से हजारों श्रद्धालु खैरथल पहुंचे। दूर-दराज से आए भक्तों की उपस्थिति ने इस आयोजन को व्यापक बना दिया। श्रद्धालुओं ने किया विशाल भंडाराशोभायात्रा खैरथल के बाजार क्षेत्र से होती हुई वापस लीला शाह आश्रम कुटिया पहुंची और विधिवत विसर्जित की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। शाम को महा आरती का आयोजन हुआ, जिसके बाद रात्रि भोज प्रसादी के साथ पहले दिन के कार्यक्रमों का समापन हुआ। आयोजकों के अनुसार, जयंती महोत्सव के दूसरे दिन भी सत्संग, प्रवचन और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:31 pm

भाजपा पर 2,373 मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप:कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को फर्जी शिकायतें भेजने का सबूत पेश किया

आलीराजपुर में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए सबूत पेश किए गए। कांग्रेस का दावा है कि भाजपा नेताओं ने नगरपालिका क्षेत्र के 2,373 पात्र मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूची से हटवाने की कोशिश की है। आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष और अन्य नेता आगामी नगरपालिका चुनाव में हार के डर से मतदाताओं के नाम काटने का षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन 2,373 मतदाताओं के नाम हटवाने के लिए निर्वाचन आयोग को फर्जी शिकायतें भेजी गईं। भाजपा पर 'वोट चोरी' का आरोप महेश पटेल के अनुसार, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ बूथों की जांच में यह सामने आया कि सैकड़ों मतदाता अपने वार्डों में ही निवास कर रहे हैं और मतदान के लिए पूरी तरह पात्र हैं। कांग्रेस ने ऐसे कई मतदाताओं को पर्यवेक्षक के समक्ष प्रस्तुत कर भाजपा पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया। कांग्रेस ने इसे सामान्य प्रशासनिक त्रुटि नहीं, बल्कि भाजपा द्वारा किया गया एक संगठित प्रयास बताया। महेश पटेल ने जोर देकर कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने का अधिकार केवल निर्वाचन आयोग का है। किसी मंत्री या भाजपा नेता द्वारा ऐसा करना संविधान का उल्लंघन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है। साजिश को बेनकाब करेंगे महेश पटेल ने चेतावनी दी कि यदि एक भी वास्तविक मतदाता का नाम सूची से हटाया गया, तो आलीराजपुर की सड़कों से लेकर विधान मंडल तक आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस कथित साजिश को हर वार्ड, हर गली और हर मंच से बेनकाब किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर, नगरपालिका उपाध्यक्ष शाबिर बाबा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शाहनी मकरानी, चीतल पवार, पार्षद दिलीप पटेल रावत, अजहर चंदेरी, कृष्णा मावड़ा, दिलीप पटेल, तरुण मंडलोई, सोनू वर्मा, राजू बमानिया और प्रभावित मतदाता भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:25 pm

पलाना कलां में प्रीमियर लीग सीजन-2 के रोमांचक मुकाबले:ASP अंजना सुखवाल बोलीं- हार होगी तो अगले चरण में जीत जरूर मिलेगी

उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के पलाना कलां गांव में प्रीमियर लीग सीजन-2 का उद्घाटन एडिशनल एसपी अंजना सुखवाल ने किया। कार्यक्रम में ASP सुखवाल ने कहा कि खेल भावना से सभी जुड़े रहे। हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। अगर हार होती है तो अगले चरण में जीत भी हमें मिलेगी। सकारात्मक नजरिये से खेल भावना से हमें जुड़े रहकर आगे बढ़ना है। उद्घाटन मैच तनु बाला टाइगर और शिवाय क्लब के बीच हुआ, जिसमें तनु बाला टाइगर ने जीत हासिल की। दूसरा मैच डीएनटी और चारभुजा सिक्योरिटी के बीच हुआ, जिसमें चारभुजा टीम विजयी रही। इसके अलावा अन्य मैच में श्रीजी मिनरल ने श्रीजी विहार को और श्रीनाथ सिल्वर ने किंग्स इलेवन पलाना को हराया। इसी तरह श्रीजी विहार और किंग्स इलेवन पलाना के बीच मैच में किंग्स इलेवन पलाना ने जीत दर्ज की। श्रीजी मिनरल ने कृष्णा क्लब को शिवाय क्लब ने श्रीनाथ सिल्वर को हराया। एक मैच में चारभुजा सिक्योरिटी ने सांवरिया सिल्वर को हराया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:24 pm

आलू के गिरते भाव से किसान परेशान:कुरुक्षेत्र में BKU अध्यक्ष चढूनी ने सीएम को लिखा लेटर, भावांतर भरपाई योजना में शामिल करने की मांग

कुरुक्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन चढूनी (BKU) ने सफेद आलू को भावांतर भरपाई योजना में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री काे लेटर लिखा है। इस लेटर में BKU के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार से योजना के तहत आलू के गिरते भाव की वजह से किसानों के नुकसान की भरपाई करने की मांग रखी। चढूनी ने कहा कि हरियाणा की मंडियों में आलू के भाव में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। इससे सफेद आलू उत्पादक किसान गंभीर आर्थिक संकट में फंसता जा रहा है, लेकिन भावांतर भरपाई योजना को लागू नहीं किया गया। सफेद आलू योजना से बाहर उन्होंने कहा कि लाल आलू का भाव सफेद आलू से ज्यादा है, लेकिन मंडियों में आलू का औसत भाव दिखाया जा रहा है। इसी औसत के आधार पर सफेद आलू भावांतर भरपाई योजना से बाहर किया जा रहा है। इसका सीधा नुकसान सफेद आलू उत्पादक किसानों को उठाना पड़ रहा है। नहीं कट रहे गेट पास आरोप लगाया कि आलू की फसल मंडियों में आने के बावजूद पोर्टल पर किसानों ने पंजीकृत फसल का सत्यापन अभी तक पूरा नहीं किया। इस कारण ई-खरीद पोर्टल पर कोटा जारी नहीं हो पा रहा और मंडियों में ऑनलाइन गेट पास नहीं कट रहे। इससे किसान औने-पौने दाम पर फसल बेचने को मजबूर है। कई मंडियों में गिर रहा भाव चढूनी ने बताया कि प्रदेश की अधिकांश मंडियों में सफेद आलू के भाव बहुत कम है। विशेषकर पंचकुला, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र की पिपली, शाहाबाद और बाबैन मंडियों में भाव लगातार गिर रहे हैं। ये भाव उत्पादन लागत से काफी नीचे हैं। आंदोलन की चेतावनी चढूनी ने कहा कि अगर सरकार ने तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया तो सफेद आलू उत्पादक किसानों को भारी नुकसान होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और संबंधित विभागों की होगी। उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो संगठन को मजबूरन आंदोलनात्मक रास्ता अपनाना पड़ेगा। 600 से आधे हुए भाव पिपली मंडी में कुछ दिन पहले तक 600 रुपए प्रति क्विंटल आलू बिका था। कल का रेट 400 रुपए प्रति क्विंटल था, लेकिन आज का रेट 250 से 300 प्रति क्विंटल रह गया। अगर आलू का भाव और गिरा तो सफेद आलू उत्पादक किसान काफी ज्यादा नुकसान में चले जाएंगे। यूनियन ने सरकार को भेजी प्रमुख मांगें - लाल और सफेद आलू के लिए अलग-अलग भाव निर्धारण किया जाए।- भावांतर भरपाई योजना की गणना वास्तविक मंडी विक्रय मूल्य के आधार पर हो।- पोर्टल पर पंजीकृत आलू फसल का तत्काल सत्यापन कराया जाए।- ई-खरीद पोर्टल पर कोटा जारी कर ऑनलाइन गेट पास व्यवस्था तुरंत बहाल की जाए।- भावांतर भरपाई योजना को अविलंब लागू किया जाए।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:22 pm

सीकर के आकवा में शहीद रेखाराम कृष्णिया की मूर्ति अनावरण:पूर्व सांसद सुमेधानंद बोले- शहादत शेखावाटी की पहचान, 1971 के युद्ध में शहीद हुए थे

सीकर जिले के आकवा गांव में शहीद रेखाराम कृष्णिया की मूर्ति का अनावरण किया गया। पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में शहीद परिवार को सम्मानित किया गया। सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने शहीद रेखाराम कृष्णिया की मूर्ति को श्रद्धापूर्वक प्रणाम किया। शहीद स्थल पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। आकवा के शहीद रेखाराम कृष्णिया 1971 के भारत-पाक युद्ध में देश के लिए शहीद हुए थे। पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, सीकर जिला सैनिक अधिकारी कर्नल बृजेन्द्र महला और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने फीता काटकर शहीद स्मारक का उद्घाटन किया। अतिथियों ने शहीद वीरांगना सुखदेवी और शहीद पुत्र नेमीचंद कृष्णिया को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शहीद की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:22 pm

बाड़मेर में अरावली बचाने के लिए पहाड़ों पर चढ़े कांग्रेसी:सांसद बोले- डबल इंजन सरकार की नीयत साफ नहीं, जनता को लूटना मकसद

अरावली पहाड़ों को बचाने के लिए बाड़मेर कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। शहर से कुछ ही दूर स्थित हिली उद्यान पर चढ़ने के लिए पदयात्रा निकाली गई। फिर वहां की ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ें। वहां पर सांसद, जिलाध्यक्ष पूर्व विधायकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अरावली बचाओं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में अरावली का बहुत महत्व है। जल, जीवन और वायु के अरावली बहुत ही जरूरी है। दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी लगातार 'अरावली बचाओ' अभियान चला रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिली उद्यान की लगभग 1000 मीटर ऊंची पहाड़ी पर चढ़कर पदयात्रा निकाली और अरावली के संरक्षण की मांग जोर-शोर से उठाई। यह पदयात्रा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 'अरावली बचाओ जन जागरण अभियान' के तहत आयोजित की गई। इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा के नेतृत्व में कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, निवर्तमान सभापति दीपक माली समेत जनप्रतिनिधि पहुंचे। जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा ने कहा- केंद्र सरकार की रिपोर्ट के आधार पर जो सुप्रीम कोर्ट ने जो व्याख्या की है। इसके विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया है। स्मृति हिल उद्यान के जरिए पर्यावरण का संरक्षण किया है। अवैध खनन और अतिक्रमण को रोकने के लिए उद्यान बनाया गया। रेगिस्तानी एरिया होने के कारण इनका बरसात में भी इसका महत्व है। अरावली बचाने का संदेश और ऑर्डर का विरोध के लिए यह प्रदर्शन किया है। भ्रम विपक्ष नहीं फैला रहा है। सरकार ने कोई रिपोर्ट नहीं पेश की है। सरकार बोल रही है लेकिन आदेश नहीं निकाला है। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अरावली को खत्म करने की नीयत से और खनन माफिया को बढ़ाने के लिए, जनता को लूटने के लिए जो आदेश पारित किया है। 100 मीटर से कम पहाड़ियों में खनन हो सकता है। उसके खिलाफ में कांग्रेस पार्टी और पर्यावरण प्रेमी प्रदर्शन कर रहे है। अरावली राजस्थान की जीवन रेखा है जो मरुस्थल को आगे बढ़ने से रोकती है। हमारे यहां पर वातावरण को प्रतिकूल बनाती है। अरावली माला की वजह से मौसम का संतुलन रहता है। अरावली हमारी जीवन रेखा है। डबल इंजन की सरकार ने अरावली पर्वतमाला को खोखला करने की नीयत से कोर्ट के अंदर पैरवी नहीं की।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:20 pm

जोधपुर शहर में रविवार को तीन घंटे रहेगा शटडाउन:सुबह 9 दोपहर 12 बजे तक नहीं आएगी इलेक्ट्रसिटी, जानिए कौनसे इलाके होंगे प्रभावित

जोधपुर शहर में बिजली प्रसारण लाइनों के रख-रखाव कार्य के कारण रविवार को कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। निर्धारित शटडाउन सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली 11 KV पार्श्वनाथ सिटी जीएसएस से जुड़े क्षेत्र 11 KV आशापूर्णा सिटी फीडर से जुड़े क्षेत्र 11 KV सांगरिया फीडर से जुड़े क्षेत्र

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:19 pm

अरावली में अवैध खनन के खिलाफ 29 दिसंबर से अभियान:CM भजनलाल बोले- अरावली क्षेत्र में नए खनन की मंजूरी नहीं देगी सरकार

अरावली को लेकर चल रहे विवाद के बीच सरकार ने 29 दिसंबर से अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वन, पर्यावरण और खान विभाग की समीक्षा बैठक में अरावली पर्वतमाला वाले जिलों में अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में कहा- अरावली पर्वतमाला प्रदेश की अमूल्य प्राकृतिक धरोहर है और राज्य सरकार इसके संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अरावली के स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी। अरावली में नए खनन को मंजूरी नहीं देगी सरकारमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अरावली क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नए खनन को अनुमति नहीं देगी। इस संबंध में केंद्र सरकार ने भी निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश पूरे अरावली क्षेत्र पर समान रूप से लागू होंगे। इससे पर्वत श्रृंखला के प्राकृतिक स्वरूप को सुरक्षित रखा जा सकेगा और अनियमित और अवैध खनन पर प्रभावी रूप से रोक लग सकेगी। अरावली क्षेत्र में पेड़ लगाने के लिए 250 करोड़ का प्रोजेक्टमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खनन लीज जारी करने में सुप्रीम कोर्ट और CEC द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाइडलाइंस और सभी पर्यावरण सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कर रही है। अरावली पर्वतमाला को हरा-भरा बनाने के लिए 250 करोड़ रुपए की हरित अरावली विकास परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना के तहत अरावली क्षेत्र के जिलों में 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण करवाया जा रहा है। 15 जनवरी तक चलेगा अवैध खनन के खिलाफ अभियान मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद अरावली क्षेत्र के जिलों में 29 दिसंबर से 15 जनवरी तक अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। खान, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग मिलकर यह अभियान चलाएंगे। अभियान कलेक्टर की मॉनिटरिंग में चलेगा। खान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने शनिवार को सभी जिलों के माइनिंग एक्सईएन को अवैध खनन के खिलाफ अभियान के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। ---- अरावली से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... अरावली की कौनसी पहाड़ी खत्म होगी, कौनसी बचेगी?:कहां जाएंगे इसमें रहने वाले टाइगर, क्या नापी जा सकती है ऊंचाई, जानें- ऐसे सवालों के जवाब राजस्थान सहित पूरे देश में अरावली बचाने की मुहिम चल रही है। मुहिम की शुरुआत हुई, जब सुप्रीम कोर्ट ने अरावली की नई परिभाषा को मंजूरी दे दी। इस परिभाषा के अनुसार 100 मीटर या इससे ऊंची पहाड़ी को ही अरावली माना जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:19 pm

सांचौर में हनीट्रैप में फंसाकर बिजनेसमैन का अपहरण:होटल में मिलने के बहाने बुलाया, डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी; 6 घंटे में पुलिस ने छुड़वाया

हनीट्रैप में फंसाकर बदमाशों ने एक बिजनेसमैन का अपहरण कर लिया। महज 6 घंटे में पुलिस ने बिजनेसमैन को दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला जालोर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र का है। थाना अधिकारी नेमाराम ने बताया-शुक्रवार शाम 5 बजे सूचना मिली कि तातड़ा (झाव) निवासी बिजनेसमैन दिलीप पुरोहित का सांचौर थाना क्षेत्र से अपहरण हो गया है। सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर बिजनेसमैन की तलाश शुरू की। इस पर पुलिस ने बिजनेसमैन को उसके गांव तातड़ की सरहद से दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया के जरिए लड़की से हुआ संपर्कपीड़ित बिजनेसमैन दिलीप पुरोहित ने एक महिला समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया-सांचौर में नेशनल हाईवे 68 पर उसकी टाइल्स की दुकान है। 23 दिसंबर को सांचौर के निजी अस्पताल में काम करने वाली एक लड़की से उसकी सोशल मीडिया के जरिए बातचीत शुरू हुई। तीन दिन तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही। डेढ़ करोड़ से ढाई लाख रुपए तक आई मांगलड़की ने 26 दिसंबर को उसे पीर की जाल (सांचौर) स्थित होटल में मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान दूसरे लड़कों को भी सूचना दे दी। होटल पहुंचते ही पीछा कर रहे 5 लोगों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद वे उसे झाब थाना क्षेत्र स्थित उसके गांव तातड़ के पास ले गए। आरोपियों ने उससे डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इसके बाद बिजनेसमैन ने इतने पैसे होने से मना कर दिया। इस पर पैसे की डिमांड कम होकर ढाई लाख रुपए पर आ गई। दिलीप पुरोहित ने बताया-जब मैंने आरोपियों को पैसे नहीं दिए तो उन्होंने परिजनों से फोन पर फिरौती मांगी। इस दौरान परिजन ने एक आरोपी को बातचीत में उलझा कर रखा और दूसरे ने तुरंत सांचौर थाना अधिकारी को सूचना दे दी। 6 घंटे में पुलिस ने किडनैपर से छुड़वायाथाना अधिकारी ने बताया-सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया और आरोपियों की लोकेशन के आधार पर कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने अपहृत बिजनेसमैन को सुरक्षित छुड़ा लिया। आरोपियों ने बिजनेसमैन के साथ हल्की मारपीट की। साथ ही रेप केस में फंसाने की धमकी देकर फिरौती मांगी। 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामलाथाना अधिकारी ने बताया-पुलिस ने मौके से एक आरोपी लादाराम को गिरफ्तार किया है। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर लादाराम देवासी, सेंधाराम, तेज सिंह राजपूत, सुनील देवासी, कृष्ण देवासी और दिनेश भायल और एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया-मामले की गहन जांच की जा रही है और फरार अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ... यह भी पढ़ें 20 लाख की सुपारी देकर बिजनेसमैन दोस्त का किडनैप करवाया:50 लाख की फिरौती मांगी, बदमाश पहले दिन कामयाब नहीं हुए तो दो दिन बाद किया अपहरण जयपुर में बिजनेसमैन का किडनैप कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले का रविवार को प्रताप नगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पैसों के लेन-देन को लेकर परेशान होकर दोस्त ही उसका दुश्मन बन बैठा। आपसी रंजिश के चलते बदमाशों को हथियार उपलब्ध करवाकर 20 लाख रुपए की सुपारी देकर बिजनेसमैन का ही किडनैप करवा डाला। पुलिस मामले में फरार चल रहे और आरोपियों की तलाश कर रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:16 pm

लोहारू की खिलाड़ियों ने जीते 4 गोल्ड, 2 सिल्वर:अस्मिता खेलो इंडिया लीग में किया शानदार प्रदर्शन, वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन अध्यक्ष ने किया सम्मानित

भिवानी जिले के भीम स्टेडियम में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया लीग में लोहारू वेटलिफ्टिंग स्पोर्ट्स अकादमी की महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीतकर लोहारू और जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर हरियाणा मास्टर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट महेश श्योराण ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दिव्यांशा ने गोल्ड मेडल जीता अकादमी के कोच संदीप कड़वासरा ने पदक विजेताओं की जानकारी दी। 48 किलोग्राम भार वर्ग में दिव्यांशा ने गोल्ड जीता। 52 किलोग्राम भार वर्ग में शैली ने गोल्ड और पूजा ने सिल्वर पदक हासिल किया। 63 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु ने रजत पदक जीता। 69 किलोग्राम भार वर्ग में नेहा लोहरा और 77 किलोग्राम भार वर्ग में मनीषा ने गोल्ड पदक अपने नाम किए। अस्मिता खेलो लीग इंडिया लीग देश भर में हो रही आयोजित कोच संदीप कड़वासरा ने बताया कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा संचालित अस्मिता खेलो इंडिया लीग देश भर में आयोजित की जा रही है। यह लीग महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर लोहारू वेटलिफ्टिंग स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष देवी सिंह सोनी, नगर पालिका वार्ड नंबर 7 के पार्षद अशोक सैनी, एथलेटिक कोच बिजेंद्र सिंह और राहुल लिफ्टर सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे। रमेश रामजीलाल कौशिक (सोंहासड़ा) ने खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पहचान बना रही हैं लोहारू की बेटियां उपस्थित अतिथियों ने पदक विजेता खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि लोहारू की बेटियां अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं। यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:16 pm

खैरथल-तिजारा पटवार संघ की नई कार्यकारिणी गठित:कर्ण सिंह यादव अध्यक्ष, दीपक धवन निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए, अजय सिंह को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी

खैरथल-तिजारा में राजस्थान पटवार संघ जिला शाखा के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें कर्ण सिंह यादव को जिलाध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया तहसील परिसर खैरथल में संपन्न हुई। यह चुनाव चुनाव अधिकारी राकेश चौधरी, जिलाध्यक्ष कानूनगो संघ खैरथल-तिजारा, और लेखराज गुर्जर, जिलाध्यक्ष पटवार संघ कोटपूतली-बहरोड़, के संयुक्त निर्देशन में कराए गए। जिलेभर से पटवारियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिकांश पदों के लिए मतदान हुआ, जबकि दीपक धवन को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद कर्ण सिंह यादव को जिलाध्यक्ष चुना गया। राहुल यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ललित कुमार मंत्री, खुशीराम संयुक्त मंत्री, अजय सिंह संगठन मंत्री और हेमन्त कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कर्ण सिंह यादव ने कहा कि संगठन की एकता बनाए रखना, पटवारियों की लंबित समस्याओं का समाधान और कर्मचारी हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने नई कार्यकारिणी के सभी साथियों को साथ लेकर सकारात्मक कार्य करने का भरोसा दिलाया। चुनाव अधिकारी राकेश चौधरी और लेखराज गुर्जर ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ यह चुनाव संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। चुनाव के दौरान तहसील परिसर में अनुशासन और सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:13 pm

फरीदाबाद में सीने में सरिया घुसने से युवक की मौत:ऑटो में बैठकर रिश्तेदार के पास जा रहा, बिहार से नौकरी की तलाश में आया

फरीदाबाद के खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में ऑटो सवार युवक की मौत हो गई। बुग्गी में लदे सरिया के अचानक लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बुग्गी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मृतक की पहचान बिहार के वैशाली जिले के खत्री टोल वार्ड-5 निवासी धीरज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, धीरज नौकरी की तलाश में शनिवार को ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा था। वहां से वह खेड़ी गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार के पास जाने के लिए ऑटो में सवार हुआ था। दोस्त के पास जा रहा था युवक जब ऑटो खेड़ी पुल के पास स्थित मुक्तिधाम के सामने पहुंचा, तो आगे चल रही एक बुग्गी में सरिया लदा हुआ था। बताया जा रहा है कि बुग्गी चालक ने अचानक वाहन रोक दिया। टक्कर से बचने के लिए जैसे ही ऑटो चालक ने वाहन मोड़ा, तभी बुग्गी में लदा सरिया ऑटो में आगे बैठे धीरज के सीने में जा घुसा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से धीरज को तुरंत बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस बोली- मामले की जांच कर रहे खेड़ी पुल थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि आरोपी बुग्गी चालक की तलाश की जा रही है। बुग्गी में भरा सरिया जब्त कर लिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। धीरज का पोस्टमॉर्टम रविवार को कराया जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:12 pm

मां के शव को 20 दिन तक कमरे में रखा:रूम-लॉक कर बेटा घूम रहा था बाहर, बदबू फैलने पर की शिकायत, मिली सड़ी लाश

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी नगर में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का सड़ा-गला शव मिला है। महिला की मौत 20 दिन पहले ​ही हो गई थी। वहीं बेटे ने भी बुजुर्ग महिला की मौत की बात को छिपाए रखा। इस दौरान वो शव को कमरे में बंदकर बाहर घूमता था। कमरे से तेज बदबू आने पर बुजुर्ग महिला की मौत की जानकारी सामने आई। फिलहाल पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है। यह मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। पहले देखिए तस्वीरें अब जानिए पूरा मामला जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय प्रवीण खलखो रेमते रोड स्थित किराए के मकान में अपनी मां सबीना खलखो के सा​थ रहता था। उसकी मां बीमार थी। वो लकवा की मरीज थी। इसी दौरान बुजुर्ग महिला की 6 दिसंबर को मौत हो गई, लेकिन प्रवीण ने करीब 20 दिनों तक इस बात को छिपाए रखा। प्रवीण ने मां की मौत सूचना न तो मकान मालिक को दी और न किसी रिश्तेदार या पुलिस को। इतना ही नहीं, वो मां के शव को कमरे में छोड़कर बाहर घूमता था। इस दौरान महिला का शव पूरी तरह से सड़ चुका था। वहीं बुजुर्ग महिला की मौत की जानकारी तब सामने आई जब मकान मालिक दिलीप कुमार कुजूर के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित किराए के कमरे से तेज बदबू आने लगी। पड़ोसियों को शक होने पर उन्होंने मकान मालिक को सूचित किया, जिसके बाद दिलीप कुमार कुजूर ने तत्काल कुनकुरी पुलिस को घटना की जानकारी दी। मकान मालिक ने रिश्तेदारों और पार्षद को बुलाया मकान मालिक दिलीप कुमार कुजूर ने बताया कि घर में पुताई चल रहा था। उस कमरे में पुताई को लेकर लड़के को मैसेज किया तो कोई जवाब नहीं आया। 26 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे खिड़की की सफाई कर रहे थे तभी बदबू आई। तो मैंने बुजुर्ग महिला के भाई और बहन को बुलाया। इसके बाद बार्ड के पार्षद को सूचना दी। अनहोनी की आशंका पर हम लोगों ने थाने में सूचना दी। इसके बाद थाने से पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर वहां कमरे में महिला का शव देखा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की बात कही। कुजूर ने बताया कि हमारे यहां मां और बेटा पिछले ढ़ाई साल से किराए में रह रहे थे। बदबू आने पर खुला मां की मौत का राज सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिस कमरे से बदबू आ रही थी उसका ताला तोड़ा तो वहां बुजुर्ग महिला सबीना की लाश मिली। महिला का शव बुरी तरह सड़-गल चुका था। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में पता चला कि बुजुर्ग महिला सबीना मारियानुस खलखो की पत्नी थी और थाना दुलदुला के सराईटोली कस्तूरा की रहने वाली थी। पति की मौत के बाद पिछले लगभग ढाई साल से अपने बेटे प्रवीण खलखो के साथ इस किराए के मकान में रह रही थी। बेटे ने बताया 20 दिन पहले हो गई थी मां की मौत पुलिस ने जब उसके बेटे प्रवीण से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब थी और 6 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी। प्रवीण ने मां की मौत सूचना न तो मकान मालिक को दी और न किसी रिश्तेदार या पुलिस को। इस दौरान मां के शव को कमरे में छोड़कर बाहर घूमता था। जांच में नहीं मिले हत्या के कोई संकेत कुनकुरी थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कोई संकेत नहीं मिला है और ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए मर्ग कायम किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। बेटे की मानसिक स्थिति भी पूरी तरह ठीक नहीं बताई जा रही है, उससे पूछताछ जारी है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट करेगी कि यह लापरवाही थी या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। जांच में पता चला कि प्रवीण अविवाहित है। वो डिलीवरी बॉय का काम करता था। लेकिन कुछ दिनों पहले उसने नौकरी छोड़कर घर में रहता था। .............................................. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर भाई की हत्या:सरगुजा में खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद; रातभर घर में पड़ी रही लाश छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में छोटे भाई ने बड़े भाई को मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर मार डाला। दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। युवक का शव रात भर घर में पड़ा रहा। पिता ने घटना की सूचना सुबह पुलिस को दी। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के खड़ादोरना गांव का है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:12 pm

वाहन की बाइक में टक्कर, युवक की मौत:धार में सीमेंट फैक्ट्री के सामने हादसा; बदनावर की ओर जा रहा था

धार जिले के सरदारपुर बदनावर मार्ग पर शनिवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सीमेंट फैक्ट्री के सामने हुई। बाइक क्रमांक एमपी 11 एमपी 4530 पर सवार युवक बदनावर की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान ग्राम बिछिया निवासी तेजा पिता मुकेश (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही सरदारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सरदारपुर भिजवाया। पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जाएगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सरदारपुर थाना पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:12 pm

दमोह बस स्टैंड पर दो दोस्तों पर चाकू से हमला:पुराने विवाद में आरोपियों ने वारदात, शिकायत दर्ज; आरोपी फरार

दमोह बस स्टैंड के पास पुराने विवाद के चलते दो दोस्तों पर चाकू से हमला किया गया। बाइक सवार दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना शनिवार शाम की है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर फरार हुए आरोपी घटना दमोह बस स्टैंड के पास शराब दुकान के पास हुई। घायलों की पहचान शुभम अठ्या और नितिन दुबे के रूप में हुई है। उनके साथ मौजूद रोहित पटेल ने बताया कि वे हिरदेपुर के रहने वाले हैं। रोहित पटेल के अनुसार, वे तीनों दोस्त बस स्टैंड पर खड़े थे, तभी उसी गांव के पप्पू विश्वकर्मा और सिल्लू रैकवार बाइक से वहां पहुंचे। आरोपियों ने रोहित को दूर हटने के लिए कहा और फिर शुभम और नितिन पर चाकू से हमला कर दिया। इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आरोपी भाग निकले। रोहित अपने घायल साथियों को लेकर पहले कोतवाली पहुंचा, जहां शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घायल नितिन दुबे ने बताया कि हमलावरों से उनका पुराना विवाद चल रहा था, जिसके कारण यह वारदात हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:12 pm

बड़वानी में क्रिकेट प्रतियोगिता, मुंबई सेमीफाइनल में जीती:अमलनेर को 7 विकेट से हराया, इंदौर की टीम फाइनल मुकाबले में पहुंची

बड़वानी जिले के अंजड़ नगर में परिंदा क्रिकेट क्लब के आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के पांचवें दिन बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इन मैचों को देखने नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में दर्शक मैदान पहुंचे। दर्शकों की सुविधा के लिए क्लब ने मैदान के चारों ओर कपड़े की छत वाला लकड़ी का एक अस्थायी स्टेडियम, दो विशेष गैलरी और एक कमेंट्री बॉक्स तैयार किया है। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों की कुल 12 टीमें अपनी किस्मत आजमा रही हैं। मुंबई ने जीता पहला मैच, सेमीफाइनल में बनाई जगह पांचवें दिन का पहला मुकाबला सुबह 9 बजे मुंबई और अमलनेर के बीच खेला गया। अमलनेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए, जिसमें अजय पाटिल के तेजतर्रार 60 रन और अमय कोहली के 50 रन शामिल थे। जवाब में उतरी मुंबई की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 13.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 144 रन बना लिए और 7 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुंबई के क्रिशी नाथानी को उनकी 52 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। पहले सेमीफाइनल में आर्यन पालकर का शतक, पर इंदौर ने मारी बाजी दोपहर 2 बजे से स्पर्धा का पहला सेमीफाइनल मुंबई और इंदौर के बीच खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत खराब रही और पावर प्ले में ही तीन विकेट गिर गए, लेकिन इसके बाद आर्यन पालकर और मानव टिबरेवाला ने 165 रनों की विशाल साझेदारी की। आर्यन पालकर ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए 52 गेंदों पर 12 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 105 रन बनाकर स्पर्धा का पहला शतक जड़ा। मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। गौरव दशोरे की शानदार पारी से इंदौर फाइनल में 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंदौर की टीम की शुरुआत भी काफी खराब रही और महज 39 रन पर उसके 5 बड़े विकेट गिर गए थे। इसके बाद गौरव दशोरे, वरुण श्रीवास्तव और कृष्णा दौर ने जिम्मेदारी संभाली। गौरव दशोरे ने 39 गेंदों पर 85 रनों की आतिशकारी पारी खेली, जिसके दम पर इंदौर ने 18.5 ओवर में ही मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। गौरव को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (85 रन और 2 विकेट) के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया। इंदौर की ओर से कृष्णा ने 39 और वरुण ने 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। रविवार को होगा महामुकाबला और फाइनल टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा। रविवार सुबह 9 बजे दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बड़ौदा और धुलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, उसका मुकाबला दोपहर 1 बजे फाइनल मैच में इंदौर की टीम से होगा। नगर के क्रिकेट प्रेमियों में फाइनल मुकाबले को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:11 pm

पुलिस देख भाग रहा तस्कर बेहोश होकर गिरा, मौत:परिजनों ने पुलिस पर लगाए हत्या के आरोप, न्यायिक जांच शुरू

नशा तस्करी के शक में डीएसटी टीम द्वारा पीछा करने के दौरान आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शनिवार को पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वहीं, न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले की न्यायिक जांच रायसिंहनगर एसीजेएम पवन बिश्नोई कर रहे हैं। घटना शुक्रवार शाम की है। मृतक बलदेव सिंह (45), निवासी फतूही (श्रीगंगानगर), वर्तमान में पंजाब के पंजावा में रहता था। डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि उसके पास नशीले पदार्थ हैं। जिसके बाद फतूही इलाके में टीम पहुंची तो बलदेव सिंह पुलिस को देखकर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान वह रास्ते में गिर पड़ा और बेहोश हो गया। डीएसटी टीम ने उसे फतूही के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां सीरियस कंडीशन होने पर बलदेव सिंह को जिला हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। जहां एमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। इधर, मृतक की पत्नी प्रकाश कौर ने हिन्दुमलकोट थाने में परिवाद देकर पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बलदेव को पंजाब से उठाया और शाम को मौत की सूचना दी। शनिवार को परिजन और ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद जिला हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचे। दोपहर 2 बजे सहमति बनी और मेडिकल बोर्ड गठित कर न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम शुरू हुआ। फिलहाल न्यायिक मजिस्ट्रेट पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:07 pm

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी:चुनाव से पहले प्रभारियों की सूची जारी, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कवायद

आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। 2026 में प्रस्तावित नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में प्रदेशभर के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि पार्टी इस बार पूरी रणनीति और मजबूत संगठन के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय संगठन महासचिव और प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक और सह प्रभारी मुकेश अहलावत के साथ हुई बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर स्पष्ट दिशा तय की गई थी। उसी के तहत अब अलग-अलग निकायों में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पहली बार राष्ट्रीय नेता करेंगे निकाय चुनाव प्रचार उत्तम जायसवाल ने कहा कि यह पहला अवसर होगा जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे। पार्टी का दावा है कि कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधियों से जनता नाराज है और AAP एक भरोसेमंद विकल्प के तौर पर उभर रही है। 5 चरणों में बनेगी चुनावी रणनीति AAP ने निकाय चुनाव से लेकर आचार संहिता लागू होने तक की पूरी रणनीति को पांच चरणों में बांटा है। जल्द ही सभी प्रभारियों की बैठक कर योजना को जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि 2026 के चुनाव में AAP मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। इन निकायों के लिए बनाए गए प्रभारी नगर निगम नगर पालिका परिषद नगर पंचायत AAP नेताओं का कहना है कि अब संगठन विस्तार, जनसंपर्क और स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन के जरिए जनता के बीच भरोसा मजबूत किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:03 pm

आगर मालवा में अस्पताल में अवैध कैंटीन कराई बंद:राजस्व, पुलिस और नपा के दल ने सामान हटाया; टेंडर खत्म के बाद संचालन

आगर मालवा जिला अस्पताल परिसर में बिना वैध टेंडर संचालित हो रही कैंटीन पर शनिवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार विजय सेनानी पुलिस बल और नगर पालिका अमले के साथ मौके पर पहुंचे और कैंटीन को खाली कराया। कार्रवाई के दौरान कैंटीन संचालक मौके पर मौजूद नहीं था। वहां उपस्थित कर्मचारियों ने सामान हटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से कैंटीन का पूरा सामान बाहर निकाला गया और उसे जिला अस्पताल के एक कक्ष में सुरक्षित रखवाया गया। 7 माह पहले टेंडर खत्म तहसीलदार विजय सेनानी ने बताया कि कैंटीन का टेंडर लगभग सात माह पहले ही समाप्त हो चुका था। इसके बावजूद कैंटीन का संचालन लगातार जारी था। प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस जारी किए जाने के बाद भी कैंटीन बंद नहीं की गई, जिसके कारण यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी व्यवस्था के तहत जिला अस्पताल परिसर में कैंटीन का संचालन अब महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। कार्रवाई के बाद अस्पताल परिसर में स्थिति सामान्य बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:03 pm

लुधियाना में बस ने बैंक अफसर को कुचला:बस अड्डे पर खड़ा था, बैक करते वक्त टायरों के नीचे आया, इलाज के दौरान मौत

लुधियाना के रायकोट में एक निजी बस की चपेट में आने से 37 वर्षीय बैंक अफसर पंकज परुथी की शनिवार को मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात रायकोट बस अड्डे पर हुई, जब पंकज लुधियाना से बस से उतरकर पीछे खड़े थे। ड्राइवर ने बस को पीछे करते हुए पंकज को टायरों के नीचे कुचल दिया। हादसे में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बस रुकवाई। उन्हें तुरंत रायकोट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार को डीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान पंकज परुथी ने दम तोड़ दिया। कल होगा पोस्टमॉर्टम मृतक लुधियाना के एक बैंक में लोन विभाग में अफसर के पद पर कार्यरत थे। वह रोजाना की तरह बस से लुधियाना से रायकोट लौटे थे। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल में रखा गया है, जिसका पोस्टमॉर्टम रविवार को किया जाएगा। बस छोड़कर भागा ड्राइवर थाना सिटी रायकोट पुलिस ने दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस के ड्राइवर जसवीर सिंह निवासी गांव बिंजल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का मामला दर्ज किया है। हादसे के बाद ड्राइवर बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:02 pm

ख्यातनाम गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना को मिलेगा सम्मान:चल संन्यासी... लिखने वाले पं. विश्वेश्वर की स्मृति में होगा कवि सम्मेलन

संन्यासी फिल्म का सबसे लोकप्रिय गीत 'चल संन्यासी मंदिर में' लिखने वाले पं. विश्वेश्वर शर्मा की स्मृति में उदयपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें ख्यातनाम गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना को सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान एक लाख रुपए का होगा। उदयपुर में रोटरी क्लब मेवाड़ और गीतकार पं. विश्वेश्वर शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 29 दिसम्बर को टाउनहॉल में शाम 7 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। पं. विश्वेश्वर शर्मा के भतीजे राजेश पंड्या ने बताया कि पं. विश्वेश्वर शर्मा की स्मृति में प्रतिवर्ष देश के एक गीतकार को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह गीत सम्मान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी एवं देश के ख्यातनाम गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना को प्रदान किया जाएगा। सम्मान स्वरूप एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। पिछले वर्ष यह सम्मान राम मोहन त्रिपाठी को प्रदान किया गया था। उन्होंने बताया कि पं. विश्वेश्वर शर्मा ने अपने जीवन में 140 बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने लिखे, जिसमें 'चल सन्यासी मंदिर में...' जैसा देश की जनता के मनोमस्तिष्क पर छाया गीत भी शामिल है। अक्षय कीर्ति व्यास के निर्देशन में पं. विश्वेश्वर शर्मा ने अपनी साहित्य यात्रा प्रारम्भ की थी। उन्होंने गीतों की गहराई तक जाकर उसकी मूल भावना को देश की जनता के सामने प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष मनीष गन्ना ने बताया कि क्लब अपने सामाजिक सेवा कार्यों के साथ-साथ साहित्य क्षेत्र में भी सेवा कार्य कर रहा है, जिसके तहत इस कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। क्लब ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के नेफ्रोलॉजी वार्ड में रोगियों की सहायतार्थ मशीनें भेंट कर रखी हैं। इसके अलावा कुछ वार्डों को भी गोद ले रखा है। नीलाभ शर्मा ने बताया कि विश्वेश्वर शर्मा की गीत, कविता, कहानी, उपन्यास और खंडकाव्य की लगभग 15 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। राजस्थान साहित्य परिषद ने पं. विश्वेश्वर शर्मा को साहित्यकार सम्मान से विभूषित किया है। अनिल मेहता ने बताया कि कवि सम्मेलन में डॉ. विष्णु सक्सेना, भीलवाड़ा के कवि राजेंद्र गोपाल व्यास, मुंबई के सुनील व्यास, चित्तौड़ की दीपिका माही, मावली के मनोज गुर्जर और प्रतापगढ़ के शैलेंद्र शैलू कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार उदयपुर के कवि राव अजातशत्रु होंगे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:01 pm

शहर में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का कहर:ऑटो चालक बना शिकार, सवारी छोड़ने आया था पाटन पोल

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि रोजाना लोग आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही। पाटनपोल क्षेत्र में सवारी छोड़ने पहुंचे एक ऑटो चालक पर आवारा कुत्ते ने अचानक उसके मुंह पर हमला कर दिया। नांता निवासी ऑटो चालक अजय सेन ने बताया कि वह पाटनपोल में सवारी छोड़कर ऑटो खड़ा ही कर रहा था, तभी वहां मौजूद आवारा कुत्तों का झुंड उसकी ओर दौड़ पड़ा। इससे पहले कि वह संभल पाता, एक कुत्ता उछलकर सीधे उसके चेहरे और मुंह पर झपट पड़ा। हमले में उसके चेहरे पर गंभीर घाव हो गए और वह जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्तों को भगाकर घायल युवक को बचाया। घटना के तुरंत बाद अजय सेन को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार मुंह पर गहरे घाव होने के कारण टांके लगाने पड़े। फिलहाल घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को भी शहर के दो अलग-अलग इलाकों में आवारा कुत्तों ने छोटे बच्चों को काट लिया था, जिससे लोगों में डर और आक्रोश है। स्थानीय लोगों और घायल युवक ने नगर निगम से आवारा कुत्तों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में इससे भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 8:00 pm

राखीगढ़ी महोत्सव में पहुंचीं हाईकोर्ट की जज अलका सरीन:अपने हाथों से मिट्टी का बर्तन बनाया, पुरातात्विक स्थलों दौरा किया

हिसार जिले में राखीगढ़ी महोत्सव के दूसरे दिन पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायाधीश अलका सरीन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस तीन दिवसीय महोत्सव में ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक ने की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएन भारद्वाज, डॉ. गगनदीप मित्तल और मंगलेश चौबे भी उपस्थित रहे। इनके साथ ही एसडीएम विकास यादव और बरवाला उपमंडल के एसडीएम वेद प्रकाश बेनीवाल सहित कई न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन और छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने घरों में तैयार उत्पादों की जानकारी ली मुख्य अतिथि न्यायाधीश अलका सरीन ने महोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से बातचीत की और उनके घरों में तैयार किए गए उत्पादों के बारे में जानकारी ली। न्यायाधीश सरीन ने ग्रामीण महिलाओं की प्रतिभा और आत्मनिर्भरता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच ग्रामीण महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रतीकात्मक उत्खनन गतिविधि में हिस्सा लिया इसके बाद न्यायाधीश अलका सरीन ने कार्यक्रम स्थल पर बनाई गई कृत्रिम पुरातात्विक साइट पर प्रतीकात्मक उत्खनन गतिविधि में हिस्सा लिया। उन्होंने प्राचीन सभ्यता की वैज्ञानिक खोज प्रक्रिया को करीब से समझा और अपने हाथों से मिट्टी का एक बर्तन भी बनाया। इस गतिविधि के दौरान दर्शकों और विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। मुख्य मंच पर विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें न्यायाधीश अलका सरीन ने ध्यानपूर्वक देखा। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मुख्य अतिथि के साथ सेल्फी भी ली। हड़प्पा कालीन स्थलों का निरीक्षण महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि ने राखीगढ़ी स्थित हड़प्पा कालीन पुरातात्विक स्थलों टीला नंबर एक और तीन का भी दौरा किया। उन्होंने उत्खनन में प्राप्त कच्ची ईंटों की इमारतों, पक्की ईंटों से बने कुएं तथा अन्य ऐतिहासिक अवशेषों का अवलोकन किया। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि राखीगढ़ी में हड़प्पा काल से पूर्व, हड़प्पा काल और उसके बाद की सभ्यताओं के महत्वपूर्ण प्रमाण मिले हैं। साथ ही खेल स्टेडियम या थिएटर जैसी संरचनाओं के संकेत भी सामने आए हैं। म्यूजियम की प्रदर्शनी में दिखाई गहरी रुचि इसके उपरांत न्यायाधीश अलका सरीन ने राखीगढ़ी म्यूजियम में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्राचीन सभ्यता से जुड़ी दुर्लभ वस्तुओं में गहरी रुचि दिखाई।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:56 pm

मुंबई-आगरा हाईवे पर ट्रेलर-बाइक भिड़ंत, दंपती की मौत:ब्रेक फेल होने से डिवाइडर पार कर गलत दिशा में आकर मारी टक्कर

सेंधवा शहर से 16 किलोमीटर दूर मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर बिजासन घाट में एक ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए। इससे वह डिवाइडर पार कर गलत दिशा में चला गया। इसी दौरान ट्रेलर ने सेंधवा की ओर जा रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। वहीं उनके दोनों बच्चे (बेटा-बेटी) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार शाम करीब 6:30 बजे की है। मुंबई की ओर जा रहा क्वाइल से भरा ट्रेलर हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। दरअसल, इंदौर से मुंबई की ओर जा रहा क्वाइल से भरा एक ट्रेलर (GJ 06AX8810) बिजासन घाट उतरते समय पुलिस चौकी से पहले अनियंत्रित हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए, जिससे वह डिवाइडर पार कर गलत दिशा में चला गया। इसी दौरान ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। दंपती की मौके पर हुई मौत, बेटा गंभीर घायल सड़क हादसे में शिरपुर निवासी सयाराम पिपलोदे और उनकी पत्नी संतरी बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार उनका बेटा रोहित (10) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद सेंधवा अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी बेटी साक्षी (3) को मामूली चोटे आई है। मृतक महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम ट्रेलर और उस पर लदे क्वाइल के नीचे दबने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बिजासन चौकी पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:55 pm

पानीपत में केबल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार:सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पकड़ा, निर्माणाधीन 33 केवी लाइन को बनाशा था निशाना

पानीपत जिले में मतलौडा पुलिस ने निर्माणाधीन 33 केवी बिजली लाइन से केबल चोरी के मामले में दो और आरोपियों को सोनीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सोनीपत के मुंडलाना निवासी दीपक उर्फ पप्पू और करनाल के निसिंग निवासी अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 7000 रुपए भी बरामद किए हैं। शुक्रवार को पानीपत पुलिस इन दोनों आरोपियों को सोनीपत जेल से लेकर आई थी। इस दौरान आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। केबल चोरी करने की बात कबूल थाना मतलौडा प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि पूछताछ के दौरान दीपक और अंकित ने अपने पहले से गिरफ्तार साथियों कैथ के रहने वाले परविंदर उर्फ बिंदर और मुंडलाना का सोनू के साथ मिलकर निर्माणाधीन टावर से केबल चोरी करने की बात कबूल की है। निर्माणाधीन लाइन के टावर से की चोरी आरोपियों ने खुलासा किया कि अंकित की निसिंग गांव में कबाड़ी की दुकान है। वह अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर बिजली सप्लाई लाइन से केबल चोरी करता था और फिर उन्हें स्क्रैप के रूप में खरीद लेता था। अंकित ने पुलिस को बताया कि उसने मतलौडा में निर्माणाधीन लाइन के टावर से चोरी की गई केबल अपने साथियों से 40,000 रुपए में खरीदी थी और फिर उसे आगे बेच दिया था। सोनीपत जेल में बंद थे आरोपी पुलिस ने आरोपी दीपक के कब्जे से 4800 रुपए और आरोपी अंकित के कब्जे से 2200 रुपए बरामद किए हैं। इन आरोपियों के खिलाफ गोहाना सदर थाने में भी बिजली केबल चोरी का मामला दर्ज है। सभी आरोपी पहले से ही सोनीपत जेल में बंद थे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:55 pm

CM यादव का 4 जनवरी को बुरहानपुर दौरा:जिला अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट समेत कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 4 जनवरी को बुरहानपुर दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वे जिले में कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इनमें जिला अस्पताल में 16.5 करोड़ रुपए की लागत से बनी क्रिटिकल केयर यूनिट भी शामिल है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को कलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी देवेंद्र पाटीदार ने रेणुका कृषि उपज मंडी में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और हेलीपैड सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर सिंह ने सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने टेंट व्यवस्था, साउंड, पेयजल, बैरिकेडिंग, बिजली आपूर्ति, पार्किंग और आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। इस दौरान अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, एसडीएम अजमेर सिंह गौड़ और सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:53 pm

मोहनखेड़ा में गुरुसप्तमी महोत्सव, लाखों गुरुभक्त उमड़े:दादा गुरुदेव के जन्म-स्वर्गारोहण दिवस पर श्रद्धा-भक्ति का माहौल

धार जिले के राजगढ़ स्थित जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में शनिवार को गुरुसप्तमी महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस महोत्सव का आयोजन श्रीमद विजय राजेंद्र सुरीश्वर जी महाराज के जन्म एवं स्वर्गारोहण दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। तीर्थ परिसर में दादा गुरुदेव की पूजा-अर्चना का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में खड़े होकर गुरुदेव के समाधि स्थल पर दर्शन और वंदन किए। पूरे परिसर में भक्ति और अनुशासन का वातावरण देखा गया। धर्मसभा और प्रवचनगुरुसप्तमी महोत्सव का शुभारंभ गुरु गुणानुवाद सभा से हुआ। गच्छाधिपति आचार्य श्री हितेशचंद्र सुरीश्वर जी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए गुरुदेव के त्याग, तप और सेवा भाव को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। मुनि श्री पुष्पेंद्र विजय जी महाराज ने भी धर्मसभा को संबोधित किया। विशिष्ट अतिथियों ने लिया हिस्सामहोत्सव में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सावित्री ठाकुर और विधायक प्रताप ग्रेवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने गुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की। अंतरिक्ष वैज्ञानिक को किया सम्मानितइस अवसर पर अंतरिक्ष मिशनों से जुड़े वैज्ञानिक राजमल जैन का विशेष सम्मान किया गया। राजमल जैन ने चंद्रयान-2, मंगलयान और आदित्य मिशन में उपयोग होने वाले उपकरणों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका सम्मान श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेतांबर ट्रस्ट द्वारा किया गया। सुरक्षा और व्यवस्थाएंदेशभर से आए श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की, जिससे महोत्सव शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। गुरुसप्तमी के अवसर पर दिनभर पूजा, प्रवचन और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जो शनिवार शाम लगभग 6 बजे संपन्न हुए।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:52 pm

जमशेदपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की तैयारी:जिला प्रशासन ने किया रिहर्सल, कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर रोक

जमशेदपुर में आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन होगा। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसी क्रम में शनिवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति के दौरे से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था का मॉक ड्रिल किया गया। रिहर्सल के दौरान कई प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई और आवश्यकतानुसार कट और वैकल्पिक मार्गों को अस्थायी रूप से बंद किया गया। व्यापक ट्रैफिक प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन की योजना वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जमशेदपुर आगमन को लेकर शहर के कई प्रमुख मार्गों पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन की योजना बनाई है। सुबह 10.40 बजे राष्ट्रपति पहुंचेंगी करनडीह जाहेरथान राष्ट्रपति का आगमन 29 दिसंबर को सुबह 10.10 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर निर्धारित है। एयरपोर्ट से वह सीधे करनडीह जाहेरथान जाएंगी। यहां वे 1.05 घंटे रहेंगी। उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संतोष गंगवार और झाड़ग्राम के विधायक पद्मश्री कालीपद सोरेन मंच पर मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति के रविंद्र मुर्मू ने कहा- संताली भाषा की ओलचिकी लिपि के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। समापन समारोह में ओलचिकी लिपि को समृद्ध और विकसित करने में योगदान देने वाले 100 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 12 को राष्ट्रपति स्वयं सम्मानित करेंगी। आयोजन स्थल पर सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक ही पास-धारकों को एंट्री मिलेगी। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग एलबीएसएम कॉलेज के पास होगी। दीक्षांत समारोह में 1.05 घंटे रुकेंगी राष्ट्रपति करनडीह जाहेरथान से 11.45 बजे काफिला जमशेदपुर परिसदन के लिए रवाना होगा। दोपहर का भोजन करने के बाद राष्ट्रपति दोपहर 1.50 बजे बिष्टुपुर होते हुए एनआईटी जमशेदपुर जाएंगी। एनआईटी जमशेदपुर का 15वां दीक्षांत ‎समारोह 29 दिसंबर को संस्थान‎ परिसर में आयोजित किया जाएगा।‎ इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि‎ के रूप में शिरकत करेंगी और मेधावी‎ विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगी। ‎​एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक डॉ‎. गौतम सूत्रधार ने बताया-‎ इस वर्ष कुल 1114 विद्यार्थियों को‎ डिग्री प्रदान की जाएगी। इनमें 612 ‎स्टूडेंट्स समारोह में व्यक्तिगत रूप से‎ उपस्थित होकर अपनी सफलता का ‎प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। इनमें स्नातक के ‎417, स्नातकोत्तर के 149 और 46‎ पीएचडी शोधार्थी शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:52 pm

छतरपुर में हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज:23 खंड, 270 मंडल-88 बस्तियों में होंगे आयोजन, ओरछा से कलश वितरण शुरू

छतरपुर विभाग में हिंदू सम्मेलन की व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गृह संपर्क अभियान के बाद, छतरपुर विभाग के सभी 23 खंडों, 270 मंडलों और 88 बस्तियों में यह आयोजन किया जाएगा। हिंदू सम्मेलन की आयोजन समिति इन तैयारियों कर रही है। हिंदू सम्मेलन के विभाग संयोजक अमर सिंह ने बताया कि प्रत्येक मंडल और बस्ती केंद्र पर हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समिति का गठन किया जा चुका है जो सम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न कराएगी। आयोजन की शुरुआत ओरछा धाम से हुई, जहां आज (शनिवार) पूजन के बाद छतरपुर विभाग के सभी 23 खंडों के लिए कलश वितरित किए गए। इस अवसर पर विभाग प्रचारक शिवेंद्र, सह विभाग संघ चालक गुरु प्रसाद अवस्थी, विभाग कार्यवाह अखिलेश जैन, विभाग व्यवस्था प्रमुख निरपत सिंह राजपूत, विभाग संयोजक अमर सिंह, सहसंयोजक जीतू शर्मा और विभिन्न खंडों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ये कलश कल (रविवार) खंड स्तर पर पूजन के बाद मंडल और बस्तियों में वितरित किए जाएंगे। मंडल और बस्तियों में पहुंचने के बाद, सम्मेलन स्थल का पूजन कर अक्षत वितरण किया जाएगा। मुख्य हिंदू सम्मेलन 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित होगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:49 pm

साल के आखिरी दिनों में खुला रहेगा लखनऊ चिड़ियाघर:पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सोमवार को बंदी नहीं होगी

साल 2025 के समापन और नववर्ष से पहले शहर में बढ़ती पर्यटक आवाजाही को देखते हुए लखनऊ चिड़ियाघर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। सोमवार को बंदी का दिन होता है लेकिन इस बार सोमवार (29 दिसंबर) को भी चिड़ियाघर पूरी तरह खुला रहेगा। प्राणि उद्यान प्रशासन के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में स्कूलों की छुट्टियां, साल का अंत और नए साल की तैयारियों के कारण बड़ी संख्या में लोग चिड़ियाघर का रुख करते हैं। भीड़ के दबाव को कम करने और दर्शकों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। सामान्य दिनों की तरह रहेगी व्यवस्था प्रशासन ने बताया कि 29 दिसंबर को टिकट बिक्री, प्रवेश समय और भ्रमण व्यवस्था सामान्य दिनों की तरह ही रहेगी। सुरक्षा, साफ-सफाई और वन्यजीवों की देखभाल से जुड़े सभी इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:49 pm

रायसेन की रामलीला- लक्ष्मण ने सूर्पणखा की नाक काटी:खर-दूषण सेना लेकर पहुंचा श्रीराम ने किया वध; कलाकारों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे

रायसेन शहर में चल रही श्री रामलीला में शनिवार को सूर्पणखा संवाद और खर-दूषण वध की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लीला के अनुसार, भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता पंचवटी में कुटी के बाहर बैठे थे। तभी लंकापति रावण की बहन सूर्पणखा वहां पहुंची और दोनों राजकुमारों को देखकर उन पर मोहित हो गई। उसने राम और लक्ष्मण के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। जब वह समझाने पर भी नहीं मानी, तो लक्ष्मण ने अपने तीर से उसकी नाक काट दी। अपमानित सूर्पणखा रोते हुए अपने भाई खर-दूषण के पास पहुंची और अपने अपमान का बदला लेने को कहा। इसके बाद खर-दूषण अपनी सेना के साथ प्रभु श्री राम के पास पहुंचे और उन्हें युद्ध के लिए ललकारा। भीषण युद्ध में भगवान राम ने खर-दूषण और उनकी सेना का वध कर दिया। खर-दूषण की झांकी शहर के गंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई रामलीला मैदान पहुंची। यहीं पर भगवान राम और लक्ष्मण के साथ खर-दूषण के युद्ध की लीला का मंचन किया गया। रामलीला मेला आयोजन समिति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रविवार को सीता हरण प्रसंग की लीला का मंचन किया जाएगा। इस दौरान सूर्पणखा लंकापति रावण के पास पहुंचकर अपना अपमान बताएगी। इससे रावण के मन में बदला लेने की भावना जागृत होगी और वह छल-कपट कर साधु के वेश में आकर माता सीता का आकाश मार्ग से हरण कर लेगा। पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता सीता का हरण ही लंकापति रावण की मृत्यु का कारण बनेगा। रामलीला मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने दर्शकों से रामलीला मैदान पहुंचकर लीला देखने और धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:47 pm

झाबुआ में हिंदू सम्मेलन, एकजुटता का संदेश:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर थांदला में कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में झाबुआ जिले के थांदला में शनिवार को 'हिंदू सम्मेलन' का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का आह्वान करना था। यह सम्मेलन नगर की दो अलग-अलग बस्तियों में संपन्न हुआ। महाराणा प्रताप बस्ती का आयोजन प्राचीन हनुमान अष्ट मंदिर परिसर में हुआ, जबकि संत रविदास बस्ती का सम्मेलन पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया। हनुमान अष्ट मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में विभाग सह कार्यवाह आकाश चौहान, हनुमान अष्ट मंदिर के महंत नारायण दास और राष्ट्रीय सेविका जिला संयोजक कृतिका शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने समाज के समक्ष मौजूदा चुनौतियों और उनके समाधान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने वर्तमान में टूटते परिवारों पर चिंता व्यक्त करते हुए 'कुटुंब परंपरा' को पुनः स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों में अपनत्व का भाव जागृत कर पूरे हिंदू समाज को एक परिवार के रूप में देखना चाहिए। सम्मेलन में जातिवाद पर कड़ा प्रहार किया गया। वक्ताओं ने सभी हिंदुओं से जात-पात का भेद भूलकर संगठित होने का आह्वान किया। इस दौरान जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई के नारे से परिसर गूंज उठा। नागरिकों को पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। साथ ही, भारत की गौरवशाली संस्कृतियों और परंपराओं को सहेजना प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य बताया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 'मां भारती' की सामूहिक आरती की। सम्मेलन का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने एक साथ भोजन कर एकता का संदेश दिया।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:47 pm

महाराष्ट्र से 35 मजदूर अशोकनगर लौटे:30 अब भी फंसे; पुलिस का दावा- इन्हें भी सुरक्षित वापस ले आएंगे

अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र से महाराष्ट्र मजदूरी करने गए 35 लोग शनिवार को वापस लौट आए हैं। हालांकि, अभी भी 30 से 40 मजदूर महाराष्ट्र में फंसे हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। लौटे लोगों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें सकुशल उनके घरों तक पहुंचा दिया गया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले जरौली बुजुर्ग, टीला और बेलई गांवों के लगभग 70 से 80 मजदूरों के परिजन विधायक बृजेंद्र सिंह यादव से मिले थे। उन्होंने विधायक को बताया था कि उनके परिवार के सदस्य महाराष्ट्र के सोलापुर में मजदूरी करने गए थे, जहां उन्हें कथित तौर पर बंधक बना लिया गया है, पैसे नहीं दिए जा रहे और जबरन काम करवाया जा रहा है। अशोकनगर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से बात कीइस जानकारी के बाद विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने स्थानीय पुलिस से बात की और अशोकनगर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा को भी मामले से अवगत कराया। एसपी मिश्रा के निर्देश पर मुंगावली थाना प्रभारी अरविंद सिंह और बहादुरपुर थाना प्रभारी नीलम सिंह यादव ने मजदूरों को वापस लाने के प्रयास शुरू किए। पुलिस अधिकारियों ने महाराष्ट्र की स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया और लगातार मजदूरों के संपर्क में रहे। इन प्रयासों के बाद, सोलापुर जिले के शेलगांव से 35 मजदूर शनिवार को सकुशल अपने घर लौट आए। बकाया मजदूरों को भी ले आएंगेमुंगावली थाना प्रभारी ने बताया कि अभी भी दो अलग-अलग स्थानों पर मजदूर फंसे हुए हैं, जिनमें से एक जगह पर 30 और दूसरी जगह पर 8 लोग हैं। उनसे फोन पर बात हो चुकी है, लेकिन वे अपनी सटीक लोकेशन नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस उनकी जानकारी जुटाकर जल्द ही उन्हें भी वापस लाएगी। आवश्यकता पड़ने पर अशोकनगर से पुलिस की एक टीम भी भेजी जा सकती है।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:39 pm

मतलौडा में पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक:'गुड टच' 'बैड टच' के बारे में दी जानकारी, दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में बताया

पानीपत पुलिस की महिला थाना इंस्पेक्टर रेखा की टीम ने भोडवाल माजरी के सरकारी स्कूल में छात्राओं को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया, जिसमें दुर्गा शक्ति ऐप और साइबर अपराध से बचाव की जानकारी भी दी गई। इंस्पेक्टर रेखा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें महिला सुरक्षा संबंधी अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने अपराधों की रोकथाम और आत्मविश्वास के लिए सचेत रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि यदि कोई उनके साथ गलत व्यवहार करता है, तो तुरंत पुलिस को शिकायत करें और ऐसे कृत्यों का विरोध करें। गुड टच' और 'बैड टच' की जानकारी दी इंस्पेक्टर रेखा ने बताया कि पुलिस महिलाओं और बच्चों के प्रति संवेदनशील है। कानून में अपराधों के लिए कठोर नियम और सजा का प्रावधान है। इंस्पेक्टर रेखा ने छात्राओं को 'गुड टच' और 'बैड टच' के बारे में जानकारी देते हुए आत्मरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। दुर्गा शक्ति ऐप इंस्टॉल करने की सलाह इंस्पेक्टर रेखा ने यह भी बताया कि दुर्गा शक्ति टीम स्कूल और कॉलेज के बाहर लगातार गश्त करती रहती है और आपात स्थिति में सहायता के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने छात्राओं को दुर्गा शक्ति ऐप अपने परिजनों के फोन में इंस्टॉल करने और महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 तथा डायल 112 को याद रखने की सलाह दी। निजी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करने की चेतावनी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने छात्राओं को अपनी निजी जानकारी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा न करने की चेतावनी दी। साइबर ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने को कहा गया। इंस्पेक्टर रेखा ने बताया कि पानीपत पुलिस का यह जागरूकता अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:39 pm

कुलदीप सेंगर की सजा पर 29 दिसंबर को सुनवाई:उन्नाव रेप पीड़ित का आरोप- जज-इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर पूर्व विधायक से मिले हैं

सुप्रीम कोर्ट उन्नाव रेप केस में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड करने के खिलाफ 29 दिसंबर को सुनवाई करेगा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की याचिका सुनवाई के लिए लिस्ट की गई है। जिसमें दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के जीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी। इससे पहले शनिवार को भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ रेप पीड़ित दिल्ली में CBI ऑफिस पहुंची। जहां उसने बेल के खिलाफ एप्लिकेशन दी। पीड़ित ने कहा- मुझे डेढ़ घंटे इंतजार कराया गया। उसके बाद कर्मचारियों ने मेरी एप्लिकेशन ली। पहले मुझसे कहा गया कि आज छुट्‌टी है, मंडे को आना। लेकिन बाद में एप्लिकेशन ले ली गई। सोमवार को बुलाया गया है। पीड़ित ने कहा- इस केस इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) ने मेरे साथ गलत किया है। वो कुलदीप सेंगर और जज से मिल गए हैं। जिसके चलते ही बेल मिली है ताकि रेप विक्टिम हार सके। उसकी हिम्मत टूट जाए। केस में आगे न बढ़ सके। मां बोली- हम CBI पर भरोसा कैसे करेंपीड़ित की मां ने कहा- सीबीआई भले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है, लेकिन हम कैसे भरोसा कर लें। सीबीआई के अफसर मेरे वकील के साथ खड़े हों, तभी तो हम मानेंगे कि वो मेरे साथ हैं। बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। महिला एक्टिविस्ट को पुलिस उठाकर ले गईइधर, महिला एक्टिविस्ट योगिता भयाना समेत तमाम महिलाओं ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया। योगिता ने कहा- कुलदीप सेंगर को भाजपा सरकार बचा रही है। हमारे देश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। हम चाहते हैं कि उन्नाव रेप कांड की पीड़िता को न्याय मिले। उत्तराखंड की अंकिता भंडारी के मामले में भी दोषियों को बचाया जा रहा है। इन घटनाओं से देश की महिलाएं डरी हुई हैं। दिनभर शांति पूर्ण प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उनसे उठने को कहा। लेकिन वो धरने पर बैठी रहीं। जिसके बाद पुलिस उन्हें और अन्य महिलाओं को खींचकर टांग ले गई। यूथ कांग्रेस नेताओं से पुलिस की हॉट टॉकइसके अलावा युवा कांग्रेस नेता भी संसद भवन के बाहर धरने पर बैठ गए। जिसके चलते पुलिस से उनकी हॉट टॉक भी हुई। पुलिस उनसे कहती रही कि आप यहां धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते। जिसपर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम सड़क पर धरना नहीं दे रहे हैं। हम शांति से यहां बैठे हैं, ये हमारा कानूनी अधिकार है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 लाख के बॉन्ड के साथ कंडीशनल बेल दी थी... 17 साल की लड़की को अगवा कर किया था रेपउन्नाव में कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने 2017 में नाबालिग को अगवा कर रेप किया था। मामले की जांच सीबीआई ने की थी। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दोषी सेंगर को 20 दिसंबर, 2019 को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उसे मृत्यु तक जेल में रखने के आदेश दिए थे। सेंगर पर 25 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया गया था। कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी। उसे भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया था। 'दैनिक भास्कर' ने 29 अक्टूबर को ही बता दिया था कि कुलदीप सिंह बिहार चुनाव के बाद जेल से बाहर आएगा। क्लिक करिए... दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान पीड़ित ने कुलदीप सेंगर की सजा रद्द करने की मांग की थी। यूपी का केस सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली ट्रांसफर किया था2017 में उन्नाव रेप का केस देशभर में काफी चर्चित रहा था। अगस्त 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस से जुड़े चार मामलों का ट्रायल दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था। आदेश दिया था कि इसे रोजाना सुना जाए और 45 दिनों के भीतर पूरा किया जाए। दिसंबर 2019 में ट्रायल कोर्ट ने सेंगर को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सेंगर ने इस फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। ट्रायल कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया था कि CBI पर्याप्त कदम उठाए, ताकि पीड़ित और उसके परिवार की जान और स्वतंत्रता की रक्षा की जा सके। इसमें परिवार की सहमति से पीड़ित के लिए मकान और पहचान बदलने की व्यवस्थाएं शामिल थीं। कोर्ट ने सेंगर को अधिकतम सजा सुनाते हुए कहा था- सेंगर के लिए कोई सहानुभूति नहीं है। एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक लोक सेवक होने के नाते, सेंगर को लोगों का विश्वास प्राप्त था, जिसे उसने तोड़ा और दुराचार का एक ही कृत्य ऐसा करने के लिए काफी था। अदालत के फैसले पर कुलदीप सेंगर जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा था। उसने कहा था- कृपया मुझे न्याय दें, मैं निर्दोष हूं। मुझे इस घटना की जानकारी तक नहीं थी। अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मेरी आंखों में तेजाब डाल दें या फांसी पर लटका दें। उन्नाव रेप केस की टाइमलाइन 42 महीने में 4 मौतें हुई थीं पीड़ित ने पीएम-सीएम को पत्र लिखकर बताया- विधायक ने रेप किया पीड़ित के पिता पर जानलेवा हमला किया गया सुबह 4 बजे कुलदीप सेंगर को हिरासत में लिया था एक्सीडेंट में मारी गईं पीड़ित की मौसी और चाची ------------ ये खबर पढ़ें कुलदीप सेंगर हमें 5 हजार किमी दूर से मरवा देगा’:रेप विक्टिम बोली- उसकी बेटी CBI अफसर से मिली, बृजभूषण ने सस्पेंड कराई सजा ‘5 किमी क्या, 5 हजार किमी भी उसके लिए कुछ नहीं है। वो हमें कहीं भी मरवा सकता है। मेरे लिए जिंदगी भर का खतरा है। उसके मरने के बाद भी खतरा रहेगा, क्योंकि उसके लोगों को मेरा चेहरा याद रहेगा कि इसी लड़की ने हमारे विधायक को जेल भिजवाया था।’ पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:39 pm

मुख्यमंत्री के दावे पर अखिलेश का सवाल:कहा- जब 4 करोड़ वोटर कम हुए हैं तो फिर 2 करोड़ 89 लाख का आंकड़ा कैसे आया?

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एसआईआर प्रक्रिया में 2.89 करोड़ वोटर कम होने के आंकड़े को लेकर सवाल उठाया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि जनता पूछ रही है कि यूपी के मुख्यमंत्री तो कह रहे थे कि SIR में ‘4 करोड़’ वोटर कम हुए हैं फिर ‘2 करोड़ 89 हज़ार’ का आँकड़ा कैसे आया? उन्होंने एक के बाद एक सवाल दागते हुए पूछा है कि ⁠दो हफ़्ते में ‘1 करोड़ 11 लाख’ की शुभ संख्या अचानक कैसे बढ़ गयी? ⁠वोटों की ये संख्या जुड़ी है या जोड़ी गई है? ⁠इतने सारे लोगों ने अगर एक साथ वोट बनवाया है तो वो दिखाई क्यों नहीं दिये? क्या कोई सीसीटीवी है जिसमें इतने बड़े पंजीकरण का वीडियो उपलब्ध है? ⁠ ⁠कहीं ये आभासीय वोटर तो नहीं हैं? ⁠कहीं ये भाजपा के अजैविक डिजिटल वोटर तो नहीं है? ⁠भाजपा का मंत्रीमंडल और कार्यकर्ता तो दो हफ़्तों से किसीके महास्वागत के लिए ज़बरदस्ती की भीड़ जुटाने में लगा था, फिर ये काम हुआ कैसे? ⁠कहीं ये कार्य किसी और के ‘कर-कमल’ से तो अंजाम नहीं दिया गया? अखिलेश यादव ने ये सवाल मुख्यमंत्री के उस दावे के आधार पर पूछे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी में चार करोड़ वोटर कम होने जा रहे हैं। इसमें 80 से 85 प्रतिशत वोटर भाजपा के हैं। मुख्यमंत्री ने ये दावा तब किया था जब एसआईआर की प्रक्रिया को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया था। इसके बाद 15 दिन का समय और बढ़ाया गया। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के दावे के हिसाब से गणित लगाकर बताया था कि इस गणित से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के 85 हजार वोट कम हो गए हैं और भाजपा की हार निश्चित है। मुख्यमंत्री के ही दावे को लेकर सवाल किए हैं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:38 pm

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में प्रदर्शन:सरगुजा में कांग्रेस ने मो. यूनुस का पुतला फूंका, पीएम मोदी से की कार्रवाई की मांग

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या और उन पर हो रहे संगठित हमलों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के घड़ी चौक पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से घड़ी चौक तक पैदल मार्च निकालते हुए नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के अपदस्थ होने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर सुनियोजित हमले तेज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मो. यूनुस द्वारा कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध हटाने के बाद ऐसी घटनाएं और बढ़ी हैं। कांग्रेस का आरोप- भारत सरकार का रवैया ढुलमुल जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर भारत सरकार को वही दृढ़ रुख अपनाना चाहिए, जैसा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने समय में दिखाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार बांग्लादेश के मामले में ढुलमुल नीति अपना रही है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने कहा कि, किसी भी लोकतांत्रिक देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा वहां की सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन बांग्लादेश सरकार इसमें पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने मोदी सरकार से सख्त कूटनीतिक कदम उठाने की मांग की, ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदर्शन में ये नेता रहे मौजूद पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन में जेपी श्रीवास्तव, द्वितेंद्र मिश्रा, मो. इस्लाम, विनय शर्मा, रामविनय सिंह, जगन्नाथ कुशवाहा, हेमंत तिवारी, संजय विश्वकर्मा, मुनेश्वर राजवाड़े, डॉ. लालचंद यादव, इंद्रजीत सिंह धंजल, अनिल सिंह, दुर्गेश गुप्ता, संजीव मंदिलवार, लक्ष्मी गुप्ता सहित महिला कांग्रेस और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। महिला अत्याचार के विरोध में महिला कांग्रेस का कैंडल मार्च इधर, उन्नाव रेप केस और अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर न्यायिक फैसलों और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए महिला कांग्रेस सरगुजा ने घड़ी चौक पर कैंडल मार्च निकाला। महिला कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि महिला अपराधों में संलिप्त भाजपा नेताओं को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा सोनी ने कहा कि भाजपा सरकार का यह रवैया समाज में महिला अपराधों को बढ़ावा दे रहा है। कैंडल मार्च में संध्या रवानी, गीता प्रजापति, रुही गजाला, प्रीति सिंह, पूर्णिमा सिंह, नुजहत फातिमा, हमीदा बनो, गीता रजक, सपना सिन्हा, उर्मिला विश्वास, कल्पना गुप्ता, प्रतिमा सिंह, असगरी बेगम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।

दैनिक भास्कर 27 Dec 2025 7:38 pm