Amritsar Crime: पाकिस्तान से हथियार और हेरोइन मंगवाने वाला गिरफ्तार, मौके से फरार हुआ गिरोह का एक सदस्य

अमृतसर के कत्थूनंगल थाने की पुलिस ने आरोपित दलेर सिंह से ड्रोन बरामद किया है। तस्कर महावीर सिंह की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं इस गिरोह का एक सदस्य पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन और हथियारों की खेप मंगवा रहे हैं।

जागरण 23 Apr 2024 10:08 pm

खुद बाबा अंबेडकर भी आकर कहें तो संविधान नहीं बदल सकता, PM ने कांग्रेस को घेरा

PM Modi Target Congress: पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 60 साल तक एक ही परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का काम किया. कांग्रेस ने एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है. पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि दक्षिण भारत को एक अलग देश घोषित कर देंगे.

न्यूज़18 23 Apr 2024 10:02 pm

Accident in Indore: इंदौर में डिवाइडर से टकराकर खंभे में घुसी बाइक, युवक की मौत

एमबीए की पढ़ाई पूरी होने के बाद नौकरी ढूंढ रहा था, पिता कोल कंपनी में अधिकारी हैं। खंडवा थाना क्षेत्र के पिपलिया राव में हादसा।

दैनिक जागरण 23 Apr 2024 10:00 pm

Raisen News: दुल्हन पक्ष के लोगों ने चाकू से किया हमला, दूल्हे के भाई की मौत, 3 बाराती भी घायल

मृतक ओमप्रकाश का पोस्टमार्टम भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

दैनिक जागरण 23 Apr 2024 9:58 pm

'कांग्रेस ने तीनों लोकों में किए घोटाले', भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने INDI गठबंधन के नेताओं पर जमकर साधा निशाना

जेपी नड्डा ने कहा कि आइएनडीआइए के आधे नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं। पीएम मोदी भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं आइएनडीआइ के लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हुए हैं। सोनिया गांधी को जहां राहुल व प्रियंका दिखाई देते हैं वहीं फारूक अब्दुल्ला महबूबा मुफ्ती अखिलेश यादव ममता बनर्जी केसीआर लालू यादव उद्धव ठाकरे सब अपने परिजनों को राजनीति में सेट करना चाहते हैं।

जागरण 23 Apr 2024 9:57 pm

इस गर्मी में जाना है दिल्ली? तो पकड़ें यह स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग 

यात्री की सुविधा को लेकर 04925 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन सहरसा से 24 अप्रैल 2024 को सिंगल यात्रा के लिए किया जायेगा. इस संबंध में वाराणसी रेल मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी दी है.

न्यूज़18 23 Apr 2024 9:54 pm

हनुमान जयंती:शाम को निकाली गई शोभायात्रा, आंधी-तूफान के बीच ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचे भक्त

मंगलवार शाम लगभग 7 बजे नगर में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर कलाकार और भक्त नाचते-झूमते नजर आए। शोभायात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। आंधी-तूफान के बीच शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शाम साढ़े छ बजे से नगर सहित ग्रामीण इलाकों में आंधी-तूफान चला, हल्की बारिश भी हुई। लेकिन भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। 7 बजे नगर में नर्मदा मंदिर से शोभायात्रा शुरू होते हुए नगर में निकली। जगह-जगह अतिशबाजी की गई। बाहर से आए हनुमान बने कलाकार के साथ लोग फोटो खिचाते नजर आए, तो वहीं भगवान शिव और उनके भक्त बने कलाकारों ने डीजे की धुन पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। हनुमान जन्मोत्सव पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में दिनभर रामायण पाठ का आयोजन चला और भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। शहपुरा विकासखंड के करोंदी और अमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल हरदहा ने भंडारा करवाया। शहपुरा तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में आंधी-तूफान के बाद बारिश और ओले गिरने की खबर है। चंदवाही गांव से बारिश और ओले गिरने का वीडियो सामने आया है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:52 pm

रायपुर में हिस्ट्रीशीटर शराब डिलीवरी करते गिरफ्तार:अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त, मारपीट और चाकूबाजी के दर्जनों मामले है दर्ज

राजधानी रायपुर में एक हिस्ट्रीशीटर को शराब डिलीवरी करते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथ कार में अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। फिर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि कार में सवार एक व्यक्ति शराब लेकर जयस्तंभ चौक की ओर आ रहा है। जिसके बाद मौदहापारा पुलिस ने नाकेबंदी करके व्यक्ति की कार को रूकने का इशारा किया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस की टीम ने वाहन को पकड़ने के लिए पीछे गई। कुछ दूरी पर केके रोड के पास पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस को वाहन की डिक्की में अंग्रेजी शराब की करीब 40 बोतलें मिली। जिसके बाद ओम प्रथम दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके ऊपर डीडी नगर थाने में मारपीट और गुंडागर्दी के दर्जनों मामले दर्ज है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:50 pm

बृजभूषण बोले- टिकट के लिए मैं भी हूं एक दावेदार:अगर एक दिन पहले भी भाजपा किसी भी प्रत्याशी को देगी टिकट तो वह जीतेगा

गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र बेलसर के आजाद नगर में चुनावी प्रबंधन समिति की बैठक कर कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। वहीं मीडिया से बात करते हुए कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एकहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि कैसरगंज में 1 दिन पहले भी जिस प्रत्याशी को उतारेंगे, वह भारी बहुमत से जीत कर आएगा। इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी और हमारे नेता आश्वस्त हैं। वहीं अपने आप को प्रत्याशी घोषित किए जाने को लेकर कहा कि हम प्रत्याशी होंगे या नहीं होंगे यह भारतीय जनता पार्टी तय करेगी और पार्टी ही तय करेगी की प्रत्याशी कौन होगा। लेकिन मैं उसमें एक दावेदार हूं, लेकिन पार्टी को तय करना है कि प्रत्याशी कौन होगा और जो भी कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी का प्रत्याशी होगा वह बड़ी दमदारी से चुनाव जीत कर जाएगा। कैसरगंज में भाजपा मजबूत है और हमारी पार्टी इस बात को जानती है। टिकट का जो विलंब है हो सकता है कि इसके पीछे पार्टी की कोई रणनीति हो, उसमें एक कारण यह भी है। कहा, पार्टी को पता है कि जब भी कैसरगंज से प्रत्याशी घोषित होगा, सबसे अधिक मतों से जीत करके कैसरगंज की जनता अपने प्रत्याशी को भेजेगी। यानी कि भारतीय जनता पार्टी की विजय निश्चित है। भारतीय जनता पार्टी का जो भी प्रत्याशी होगा, वह 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत करके यहां से जाएगा। वहीं जब सवाल किया गया कि क्या कैसरगंज से प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह होंगे तो उन्होंने कहा कि आपको जो मतलब निकालना हो मेरे इस बयान का निकाल लीजिए।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:50 pm

Punjab News: नए वित्तीय वर्ष में पंजाब सरकार ने लिया 2500 करोड़ का कर्ज, वित्तमंत्री चीमा ने कही ये बात

नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही पंजाब सरकार ने 2500 करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कई विभागों में वेतन न मिलने की खबरें आ रही थी जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया। पंजाब पर बीते वित्तीय वर्ष तक 3.23 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था जो चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक 3.53 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।

जागरण 23 Apr 2024 9:50 pm

तीन अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत:पानी में डूबने, ट्रेन से कटकर और सड़क हादसे में गई जान

शिवपुरी जिले के तीन थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग घटनाओं में तीन युवाओं की मौत हुई है। एक घटना में युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। दूसरे घटना में ट्रेन से कटकर युवक की मौत। जबकि तीसरे घटना में अज्ञात कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी। जिससे एक की मौत हो गई। इन मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महुअर नदी में डूबने से युवक की मौत शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र साजौर गांव के पास महुअर नदी में नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम साजौर निवासी धीरज 39 पुत्र चतुर सिंह लोधी मंगलवार सुबह गांव के पास स्थित महुअर नदी में नहाने के लिए गया था। ग्रामीणों ने मानें तो धीरज जिस जगह पानी में नहाने के लिए उतरा तो वह आधा अंदर ही धंसा रह गया और काफी प्रयास के बाद वह बाहर नही निकल पाया। आसपास नहा रहे लोगों ने जब तक धीरज को बाहर निकाला तो वह अचेत हो गया था। इसके बाद धीरज को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप इधर बदरवास कस्बे के वार्ड - 9 के क्षेत्र में आने वाले रेलवे ट्रैक पर चंदोरिया के रहने शिवम पुत्र दिलीप बाल्मिक (19) की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। इसकी सूचना जब परिजनों को लगी तो परिजनों ने पूरी जानकारी बदरवास पुलिस को दी। परिवार के लोगों के साथ आकर उन्होंने पीएम करने से इनकार कर दिया उनका कहना था। पहले हत्या का मामला दर्ज करो तब पीएम होने देंगे। वही मृतक के पिता दिलीप ने कहा कि हमारे बेटे की पेन से कटने से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम कराने को राजी हुए। अज्ञात कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा एक की मौत इधर कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र में गल्ला मंडी के सामने एक बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात कार ने रौंद दिया। इस घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना शाम 4 बजे की बताई गई है। जहां बाइक सवार दो युवकों को एक कार ने रौंद दिया। इस घटना एक बाइक सवार की मौत हुई है वहीं दूसरा गंभीर घायल हुआ है। फिलहाल दोनों की युवकों के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उनकी पहचान हो सके। पुलिस दोनों युवकों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:47 pm

मौ में मारपीट से घायल हुए युवक ने दमतोड़ा:आरोपी गुजरात भागने की फिराक में बस स्टैंड पहुंचे, पुलिस ने दबोचा

भिंड में शराब के नशे में धुत एक युवक की दो लोगों ने मारपीट कर दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह जब परिजनों ने देखा तो अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी गुजरात भागने की फिराक में थे। मौ पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक मौ कस्बे के द्वारिकापुरी वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले श्यामसुंदर उर्फ टिल्लू विश्वकर्मा शराब पीने का आदी था। पुलिस का कहना हैकि वो सोमवार की शाम को शराब के नशे में मोहल्ले के कुछ लोगों को गाली देने लगा। इसी बात पर मोहल्ले के वीरेंद्र सिंह व पूरन सिंह से मुंह विवाद हो गया। इन दोनों ने श्यामसुंदर की लातघूंसों से डंडों से पिटाई कर दी। श्यामसुंदर बुरी तरह जख्मी हो गया। वो रात में शराब के नशे में घर पहुंचकर अपने कमरे में सो गया। सुबह जब उसकी मां ने देखा तो उसके सिर में गंभीर चोट थी। जब उसे नींद से परिवार वालों ने जगाना चाहा तो वो नहीं जागा। इसके बाद घायल अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चोट अधिक होने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। मारपीट की घटना के बाद श्यामसुंदर की मौत की खबर लगते ही दोनों आरोपी घर से भाग निकले। वे बस स्टैंड पर पहुंचे। दाेनों, ग्वालियर की बस का इंतजार कर रहे थे। दोनों ही गुजरात में कलर का काम करते है। दोनों ही गुजरात भागने की फिराक में थे। पीछे से मौ टीआई संतोष यादव आ गए। दोनों आरोपियों को बस स्टैंड से दबोचते ही सलाखों के पीछे धकेला। यह जानकारी लगते ही मौ थाना प्रभारी संतोष यादवने शव को जब्त किया और पीएम कराकर परिवारजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू दी।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:46 pm

हनुमान जयंती पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़:भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान के साथ जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए

अंजनी नंदन श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज की जयंती पर श्रद्धालुओं ने पवनपुत्र के चरणों में अपनी आस्था समर्पित कर कृपा प्राप्त की प्रार्थना की। बजरंगबली के अवतरण दिवस के मौके पर देव स्थानों पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और भजन-कीर्तन के कार्यक्रम हुए तो जगह-जगह भंडारे भी आयोजित किए गए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त अंजनीसुत बजरंगबली हनुमान जी महाराज के अवतरण दिवस पर सतना शहर और जिले के ग्रामीण तथा कस्बाई क्षेत्रों में स्थित हनुमान मंदिरों में सुबह से ही शुरू हुआ भक्तों के पहुंचने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। महावीर बजरंग बली और प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंजते रहे। मंदिरों में भगवान की नयनाभिराम झांकी का दर्शन-पूजन कर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। अपनी आस्था समर्पित कर संकट हरण की कृपा प्राप्ति के लिए प्रार्थना की। शहर के कचहरी, धवारी और पन्नी लाल चौक स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर,बिरला रोड स्थित हनुमान मंदिर,सोहावल के संकट मोचन हनुमान मंदिर,छोटा स्थान एवं बड़ा स्थान के राम मन्दिरो के अलावा सुभाष पार्क स्थित श्रीराम दरबार मंदिर,जिला अस्पताल,पतेरी मोड़, सेमरिया चौराहा,ट्रांसपोर्ट नगर और नागौद के खैरुआ सरकार हनुमान मंदिर में पूजन- हवन के साथ भजन - कीर्तन के कार्यक्रम हुए। इस दौरान शहर में जगह- जगह भक्तों ने भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया। चित्रकूट में उमड़े श्रद्धालु,हनुमान धारा में लगी रही कतार हनुमान जयंती पर बड़ी संख्या में चित्रकूट पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में स्नान कर कामदगिरी की परिक्रमा की और हनुमान मन्दिरो में दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बरहा के हनुमान मंदिर में विशेष सजावट के साथ पूजा अर्चना व भंडारे का आयोजन किया गया। लाइन बाबा सरकार में विशेष पूजा अर्चना हुई जबकि हनुमान धारा में सुबह 3 बजे से ही शुरू हुए विशेष अनुष्ठान के बाद भंडारा आयोजित किया गया। बूढ़े हनुमान जी मंदिर में शाम को 11 सौ दीप जलाए गए। मनोकामना हनुमान मंदिर पुरानी लंका तिराहे में सामूहिक सुंदरकांड कर संत समाज ने भंडारा किया। रघुवीर मंदिर के हनुमंत लाल मंदिर में भंडारा, दास हनुमान मंदिर में अनुष्ठान और प्राचीन पंपापुर स्थान हनुमान मंदिर में भी विशेष अनुष्ठान किया गया।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:41 pm

करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत:जनरेटर में स्टार्ट करते समय छोटे भाई को लगा रिटर्न करंट,पानी में करंट फैलने से बड़ा भाई भी हुआ हादसे का शिकार

बुधवारी बाजार की दुकान में जनरेटर चालू करते समय दो सगे भाई करंट लगने से मौत हो गई।मंगलवार दोपहर को बुधवारी बाजार में बिजली गुल होने की वजह से वैशाली साड़ी सेंटर के संचालक शंकर घोघरे दुकान में पीछे जनरेटर चालू करने गए।इसी दौरान वह जनरेटर में प्लग लगाते समय चिपक गए। उनका शोर सुनकर दुकान के कर्मचारियों ने पड़ोसी दुकानदार को बुलाया। पड़ोसी दुकानदार मनीष कश्यप ने लकड़ी से बिजली बोर्ड से प्लग को अलग किया इसके बाद लकड़ी से शंकर को जनरेटर से अलग किया।प्रत्यक्षदर्शी मनीष कश्यप ने घटना की सूचना के लिए शंकर के बड़े भाई मनोहर को फोन लगाया।मोबाइल बंद आने पर दुकान की महिला कर्मचारी ने बताया कि वह भी दुकान के पीछे वॉश रूम गए हुए है। इसके बाद मनीष कश्यप दुकानदार के कर्मचारियों के साथ वॉशरूम की तरफ गए तो शंकर के बड़े भाई मनोहर घोरेसे भी वॉश रूम में जमीन पर पड़े हुए थे।प्रत्यक्षदर्शियों ने ऑटो से दोनो भाई को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने दोनो भाइयों को मृत घोषित कर दिया है।मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी में रखवाया गया है। पुलिस ने घटना का मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जनरेटर में कैसे आ सकता है वापिस करंट वैशाली साड़ी सेंटर में खुले स्थान में जनरेटर रखा हुआ था।आमतौर पर माना जाता है कि जनरेटर में करंट वापिस होने की गुंजाइश बहुत कम होती है लेकिन अगर वापिस करंट आता है तो बचना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इसका करंट छोड़ने पकड़ने के बजाए सिर्फ पकड़ने वाला होता है।दूसरी स्थिति में अगर इन्वर्टर चालू है तो जनरेटर में भी करंट वापिस आ जाता है ।तीसरी स्थिति में जनरेटर चालू करते समय अगर अचानक बिजली सप्लाई शुरू हो जाए तो तुरंत जनरेटर में चेंज ओवर करना पड़ता है नही तो जनरेटर में वापिस करंट आ जाता है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:38 pm

कोरबा में जूते की माला पहनाकर दूल्हे की पिटाई:गुजरात से युवती ने फोटो भेज कर किया खुलासा, खुद को बताया होटल का असिस्टेंट मैनेजर

कोरबा जिले में दूल्हे को लड़की वालों ने जूते की माला पहना कर जमकर पिटा। दूल्हे के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी लड़की वालों को एक युवती ने व्हाट्सएप पर फोटो-वीडियो भेजकर दी। शादी पूरी होने से पहले ही लड़की वालों की दूल्हे की असलियत का पता चला, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। मामला शांत कराने पहुंची पुलिस से भी लोगों की नोंकझोंक हो गई। जानकारी के मुताबिक, अशोक केवट ने अपनी बेटी की शादी दादू राम नाम के व्यक्ति से तय की थी। दादू राम (30 साल) ने खुद को गुजरात के वडोदरा में सयाजी होटल का असिस्टेंट मैनेजर बताया था। पूरी सच्चाई जाने बिना लड़कीवालों ने शादी की तैयारी कर ली थी। मंगलवार को शादी चल रही थी, इसी दौरान लड़की वालों के व्हाट्सएप नंबर पर गुजरात से आई जानकारी ने परेशान कर दिया। असिस्टेंट मैनेजर नहीं बल्कि होटल में वेटर है लड़की वालों को पता चली कि दूल्हा दादू राम असिस्टेंट मैनेजर नहीं बल्कि होटल में वेटर है और उसका अनुचित संबंध वहां किसी लड़की से भी है। बस इतना पता चलने के बाद महिलाओं सहित आसपास के लोगों ने दादू राम की जमकर पिटाई कर दी। आक्रोशित लोगों ने दादू राम को जूते की माला भी पहनाई। नकली बाल लगाकर आया था शादी करने शादी में दूल्हा दादू राम नकली बाल लगाकर आया था। इस बात का खुलासा भी शादी के दौरान हुआ। जब उसकी पिटाई की तो उसके नकली बाल लगाने की बात भी सामने आई। दूल्हा बोला- फंसाने के लिए लड़की झूठ बोल रही किसी तरह जानकारी होने पर पुलिस मौके पहुंची और दादू राम को बचाने का प्रयास किया। इसे लेकर भी लोगों के साथ पुलिस की जमकर नोक झोंक हुई। दादू राम से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उसने बताया कि प्रेम संबंध वाली बात गलत है। उसे फंसाने के लिए लड़की झूठ बोल रही है। दूल्हा के पहले से शादीशुदा दुल्हन के परिजनों ने बताया कि युवक जांजगीर-चांपा जिले के पिसौद का रहने वाला है जो खुद को गुजरात में असिस्टेंट मैनेजर होना बता रहा है। इस बात को लेकर सामाजिक रीति-रिवाज के साथ शादी हो रही थी। मंगलवार की शाम लगभग शादी संपन्न होने वाली थी, इस दौरान एक युवती ने फोटो और वीडियो भेजा। इसके बाद दूल्हा के पहले से शादीशुदा होने की बात पता चली। कोतवाली थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को गिरफ्तार कर थाना लाई है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कार्रवाई कर रही है। दूल्हा जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:36 pm

एसडीएम भदोही ने मतदाता सूची की जांच:ऑनलाइन 650 आवेदन के मामले की जांच शुरू, कोतवाली बुलाकर की गई पूछताछ

कालीन नगरी भदोही के काजीपुर मोहल्ले से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए 650 लोगों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन के मामले की एसडीएम ने जांच शुरू कर दी। मंगलवार को एसडीएम ने कुछ आवेदकों को कोतवाली में बुलाकर पूछताछ की। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न छूटें। इसके लिए निर्वाचित आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। ताकि ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जा सके। नगर के काजीपुर में लगभग 650 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया। इतनी संख्या में वह भी सिर्फ एक वार्ड से आवेदन आने के बाद तहसील प्रशासन का माथा ठनक गया। ऐसे में राजस्व कर्मियों के साथ तहसीलदार संजय कुमार स्वयं निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा स्वयं व लेखपाल द्वारा आवेदन करने वाले व्यक्तियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नंबर बंद मिला। एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने जब मतदाता सूची में आवेदन करने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनका नाम तो मतदाता सूची में है। लेकिन वोटर आई कार्ड कहीं गुम हो गया है। जब उन्होंने पूछा कि आखिर फिर क्यों आवेदन किए तो उन लोगों ने एक व्यक्ति का नाम लेकर बताया कि उन्होंने कहा कि नया आवेदन कर दो। नया वोटर आईडी कार्ड बनकर आ जाएगा। प्रभारी निरीक्षक को दिए निर्देश एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान को निर्देश दिए कि सभी के बयान नोट किए जाए। इसके साथ ही जो अन्य व्यक्ति आवेदन किए हैं। उनके भी बयान लिए जाए। ऐसे लोगों द्वारा अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की गई है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:35 pm

Kangana Ranaut: कंगना की आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने पर DC करें कार्रवाई, BJP ने चुनाव आयोग को भी लिखा पत्र

एक्ट्रेस कंगना रनौत की आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने पर बीजेपी ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए डीसी से कार्रवाई करने की बात कही है। चुनाव विभाग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उपायुक्त हमीरपुर को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इंटरनेट मीडिया से फोटो हटवाने को भी कहा है।

जागरण 23 Apr 2024 9:30 pm

खोले के हनुमानजी के पहुंचे सवा लाख श्रद्धालु:108 औषधियुक्त द्रव्यों व विभिन्न तीर्थों के जल से हुआ अभिषेक, छप्पन भोग की सजाई झांकी

जयपुर में लक्ष्मण डूंगरी स्थित श्री खोले के हनुमान मंदिर में 20 अप्रैल से शुरू हुए पांच दिवसीय हनुमान महोत्सव में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव की धूम नजर आई। हनुमान जन्मोत्सव के दिन श्री खोले के हनुमान मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। हनुमानजी को चांदी का मुकुट धारण करवाया गया। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल ने बताया कि खोले के हनुमान मंदिर में पंचदिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया था। मंगलवार को आयोजन का चौथा दिन है। चौथे दिन हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में विशेष आयोजन किए गए है। पिछले तीन दिन तक गायक कलाकारों ने हनुमानजी महाराज को भजनों से रिझाया। आज हनुमानजी का पंचामृत, 108 औषधियुक्त द्रव्यों और विभिन्न तीर्थों के जल से मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक किया गया। उसके बाद सिंदूर का चोला चढ़ाया गया। षोड्शोपचार पूजन और विशेष श्रृंगार किया गया। हनुमानजी महाराज को राजभोग लगाया गया। हनुमानजी के छप्पन भोग की झांकी सजाई गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम तक करीब सवा लाख भक्त हनुमान जी के दर्शन कर चुके हैं। जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों से भक्त ध्वज यात्राएं लेकर खोले के हनुमान मंदिर पहुंचे थे। मंगलवार को मध्याह्न 12 बजे विशेष उत्सव आरती और मध्याह्न 2 बजे से 5 बजे तक हवन का आयोजन किया गया था। शाम को 6 बजे गणेश मण्डल की ओर से भजन गायन की प्रस्तुति दी गई है। 24 अप्रैल को शाम 7 से 10 बजे तक युवा कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुति के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। यहां देखें फोटो गैलरी

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:30 pm

अपोलो हॉस्पिटल में महिला की मौत, हंगामा:पीलिया, पथरी की थी शिकायत, एक दिन पहले किया था भर्ती, परिजन ने लगाया जाम

ग्वालियर के अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत का पता चलते ही परिजन ने हंगामा कर शव को बाहर रखकर जाम लगा दिया। महिला के परिजन ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में उनकी बेटी के इलाज में लापरवाही की गई है, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मगंलवार शाम की है।हंगामे की खबर लगते ही पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा और समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित परिजन ने कहा कि वे पुलिस में मामला दर्ज करवाएंगे। साथ ही उनसे अनाप-शनाप बिल लिया गया है वो वापस कराया जाए। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर आक्रोशित परिजन माने और रास्ते से हटे हैं। ग्वालियर के डबरा में चीनौर रोड लक्ष्मण पूरा वार्ड नंबर-4 में रहने वाली 37 वर्षीय पिंकी प्रजापति पत्नि जीतू प्रजापति की मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हुई है। पिंकी के भाई हाकिम प्रजापति ने बताया कि उनकी बहन को पीलिया और पथरी की शिकायत थी। जिसके चलते उसे सोमवार को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। हॉस्पिटल वालों ने इलाज के लिए 5 लाख रुपए जमा कराए थे साथ ही आठ बोतल खून भी मंगवाया था। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनकी बहन की मौत हो गई। पिंकी की मौत सोमवार रात को ही हो गई थी लेकिन डॉक्टर उसे फिर भी पैसा बनाने के लिए भर्ती किए रहे। जब भी हम पिंकी को देखने बेड पर जाते थे तो डॉक्टर हमें वहां से निकाल देते थे लेकिन आज सुबह हमसे कह दिया कि उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है और अभी उसकी सांस चल रही है उसे सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कर दो। लेकिन हमने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पिंकी की ढाई साल की बच्ची है हमारी मांग है कि हमारा जो भी खर्चा हुआ है वह अस्पताल वापस कर बच्ची के लिए भी मुआवजा दे।अस्पताल के बाहर परिजन ने किया हंगामाबता दें कि पिंकी प्रजापति की मौत के बाद परिजन ने अपोलो अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। परिजन ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन के गलत इलाज और लापरवाही से उनकी बेटी की मौत हुई है। हंगामे की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और परिजन को समझाइश देने का प्रयास किया।पुलिस ने समझाइश देकर खुलवाया जाम सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि एक महिला को कल अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था या उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं , उनसे बात की जा रही है। परिजन को समझाइए देकर मामला शांत कराकर चक्काजाम खुलवा दिया है। फिलहाल कोई भी विवाद नहीं है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:29 pm

Rajasthan: रोड़ी से भरा तेज रफ्तार ट्रक पुलिस की गाड़ी पर पलटा, हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत

जयपुर के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में रक्तदान करने के बाद एक युवक की मौत हो गई। युवक अस्पताल में भर्ती अपने नाना और नानी को रक्त देने आया था। रक्तदान करने के बाद युवक के सीने में अचानक दर्द हुआ और कुछ ही देर में मौत हो गई। अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ.जगदीश मोदी ने बताया कि मृतक 27 वर्षीय युवक नीतेश ने मंगलवार सुबह रक्तदान किया था।

जागरण 23 Apr 2024 9:28 pm

गठबंधन को फिर झटका:सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कंधी यादव भाजपा में शामिल

वोटिंग दो दिन पहले इंडिया एक और बड़ा झटका लगा है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कंधी यादव ने भी इंडी गठबंधन का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी वीडी शर्मा ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। दरअसल खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। पहले सपा प्रत्यासी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त हुआ। फिर इंडिया गठबंधन ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी आरबी प्रजापति को समर्थन देकर अपनी साख बचाई। 100 समर्थक भी हुए शामिल अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष कंधी यादव ने अपने करीब 100 से ज्यादा समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन की है ।भाजपा ज्वाइन करने में बाद सपा नेता कंधी यादव ने कहा कि भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से सदस्यता ग्रहण की है। कहा कि सपा में कोई भविष्य नहीं है। चुनाव लड़ने के लिए नेता नहीं मिल रहे हैं। इसलिए मोदी की योजनाएं और भाजपा रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। कहा कि मैं धन्य हो गया हूं कि मैं अब बड़े उत्सव के साथ श्री रामलला की खुशियां मना पाऊंगा। मैं सनातनी हूं और गर्व के साथ अब जय श्री राम कह सकता हूं। जिन लोगों ने सदस्यता ग्रहण की, उनमें मुख्य रूप से, सपा के नगर अध्यक्ष हरिराम लखेरा, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष महेंद्र यादव, जितेंद्र यादव सहित करीब 100 लोग शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:25 pm

124 वर्ष से सोनभद्र नगर में विराजमान हैं श्री बालाजी:दूर दूर से दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु, हनुमान जयंती पर हुआ विशेष आयोजन

सोनभद्र नगर में 124 वर्षों से श्री बालाजी (श्री हनुमान मंदिर) श्रद्धालुओं के आस्था, विश्वास, श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। यहां हनुमान जयंती मनाने की परंपरा 124 वर्ष पूर्व मंदिर के संस्थापक दुलीचंद केडिया और उनकी धर्मपत्नी पार्वती देवी ने आरंभ किया था। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के विशेषज्ञ, इतिहास कार दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार-वर्तमान सोनभद्र जनपद मिर्जापुर के दक्षिणांचल नाम से प्रसिद्ध था। इस जिले में अंग्रेजों की सत्ता कायम होने के पश्चात विकास का दौर प्रारंभ हुआ। सोनभद्र नगर (रॉबर्ट्सगंज) में मिर्जापुर सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि व्यापारिक राज्यों के वैश्य व्यापारी इस नगर में व्यापार के लिए बस गए। इनमें एक थे राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले के मंदिरो, हवेलियों, जलाशयों , स्वादिष्ट पेड़ों के लिए प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी के परम भक्त शहर चिडावा के निवासी दुलीचंद केडिया अपनी पत्नी पार्वती देवी के साथ नगर के मुख्य चौराहा पर झोपड़ी मे किराने की दुकान खोल कर बस गए। मिर्जापुर के दक्षिणांचल के खनिज पदार्थों के दोहन, प्राकृतिक उत्पादों पर कब्जा जमाने के लिए अंग्रेजों ने इस जंगली क्षेत्र में पांव पसारना शुरू कर दिया था, इसी के परिणाम स्वरूप सन 1846 में रॉबर्ट्सगंज नगर की स्थापना हुई थी। इसमें चौराहे पर व्यापारी रघुनाथ साव, प्रथम नागरिक जगन्नाथ साहू, दुलीचंद केडिया आदि लोगों का निवास स्थान एवं दुकान कायम था। दुलीचंद केडिया, पार्वती देवी ने अपने इष्ट देवता मेहंदीपुर बालाजी की प्रेरणा से नगर के उत्तरी छोर पर श्री बालाजी के मंदिर की स्थापना हेतु भूमि क्रय कर मेहंदीपुर बालाजी के मंदिर में स्थापित बाल रूप संकट मोचन हनुमान की एक प्रतिकृति झोपड़ी में अदलगंज से ब्राह्मणों को बुलाकर तांत्रिक एवं अनुष्ठानिक विधि -विधान से प्राण- प्रतिष्ठा कराया। धीरे-धीरे इस मंदिर की ख्याति क्षेत्र भर में फैली और श्रद्धालु इस मंदिर पर अपनी मन्नत पूरी करने के लिए अनुष्ठानिक दर्शन, पूजन हेतु आने लगे।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:23 pm

कोडरमा होकर चलेगी दो समर स्पेशल ट्रेन, इस रूट पर होगा परिचालन, चेक करें डीटेल्स

ट्रेन संख्या 08184 पटना- टाटा समर स्पेशल दिनांक 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 23.05 बजे खुलकर शनिवार को 02.08 बजे कोडरमा को पहुंचेगी. यहां से 02.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 02.40 बजे हजारीबाग रोड को पहुंचेगी.

न्यूज़18 23 Apr 2024 9:15 pm

Ballistic Missile : भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण, 250 किमी तक है मारक क्षमता

Ballistic Missile भारत लगातार मिसाइली ताकत को बढ़ाते हुए नए-नए किस्म के मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। इसी बीच मंगलवार रात करीब 730 बजे मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। यह मिसाइल अपने सभी मानकों पर खरी उतरी है। मंगलवार को हुए मिसाइल के प्रक्षेपण को स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड के तत्वाधान में किया गया।

जागरण 23 Apr 2024 9:14 pm

रंजीत रंजन ने पीएम मोदी को दिया चैलेंज:कहा-56 इंच का सीना है तो अपना 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड दिखाएं,मंगलसूत्र पर राजनीति ओछी हरकत

कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा गृह मंत्री और मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ में रुकना हमारे लिए अच्छी बात है कि वह डरे हुए है। यह बहुत ओंछी बात है कि एक प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में झूठ बोले इससे ओछी हरकत आज तक किसी ने नहीं किया है। इंदिरा गांधी ने सेना को दिए थे गहने- रंजीत वो क्या हम महिलाओं को हेय दृष्टि से देखते है। लेकिन जिस तरह की बात उन्होंने मंगलसूत्र के लिए की है वो सही नहीं है। हम उस देश के महिला है जहां इंदिरा गांधी ने अपने सारे गहने सेना को दे दिए थे। हम अपने 55 साल का रिपोर्ट कार्ड लेके घूम रहे है। अगर बीजेपी में हिम्मत है तो वे अपना रिपोर्ट कार्ड लेके सामने आए। हिम्मत है तो महंगाई बढ़ी है उसका जवाब दीजिए। रंजीत रंजन ने पीएम मोदी को दिया चैलेंज रंजीत रंजन का प्रधानमंत्री को चैलेंज दिया है उन्होंने कहा कि रंजीत रंजन ने कहा ,आपको चैलेंज करती हूं। यदि प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना है तो अपना दस सालों का रिपोर्ट कार्ड दिखाईए। मुझे पीएम पर तरस आता है- रंजीत प्रधानमंत्री के बयान,कांग्रेस के डी एन ए में वोट बैंक के तुष्टिकरण की राजनीति है इस बयान पर पलटवार करते हुए रंजीत रंजन ने कहा मुझे तरस आता है आपके प्रधानमंत्री पर,वो दस साल में यह नहीं पूछ पाते हैं की आपको नौकरी मिल गई क्या? वो पिछले दस सालों से कांग्रेस के डी एन ए को कोस रहे, पूरा देश भाजपा के तुष्टिकरण से संतुष्ट नहीं है। हम सबको हक मिले ,सबको न्याय मिले उसके तुष्टिकरण की बात कर रहे। अपना रिपोर्ट कार्ड दे बीजेपी इंडिया गठबंधन चाहता हैं कि बीजेपी 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए, बीजेपी में हिम्मत थी तो 2 करोड़ रोजगार क्यों नहीं दिया? नोटबंदी क्यों किया गया? एमएसपी एक किश्तों में क्यों नहीं दे रहे हैं? हमने लोगों को गारंटी दिया है हममें हिम्मत है मजदूर, महिलाओं, स्वास्थ्य, गैस सिलेंडर के लिए जो कहा है वह किया है। कांग्रेस आएगी तो पूरे देश में आंगनबाड़ी की महिलाओं का मानदेय डबल करेगी, भाजपा ने 30 लाख की सरकारी रिक्त नौकरियों को नहीं भरा है हम नौकरी देंगे।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:12 pm

छोटे भाई के सिर में लकड़ी का पटिया मारकर मर्डर:घरवालों ने फूटे सिर में हल्दी का लेप चढ़ाया, घरेलू बातों पर हुआ था विवाद

राजधानी रायपुर में छोटे भाई के सिर में लकड़ी का पटिया मारकर बड़े भाई ने मर्डर कर दिया है। दोनों भाइयों के बीच रात में घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद के बाद लहूलुहान हालात में मृतक तड़फता रहा। तो घरवालों ने उसका धरेलू इलाज करने के लिए सिर पर हल्दी का लेप लगा दिया। लेकिन चोट गंभीर होने की वजह से युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी मनोज क्षीरसागर ने सरस्वती नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि उसके बड़े भाई अजय क्षीरसागर का छोटे भाई नीरज से सोमवार को रात 10 बजे के करीब विवाद हुआ। भाइयों का ये आपसी विवाद घरेलू कारणों को लेकर हुआ था। इस बीच मृतक बड़े भाई अजय को गाली गलौज देने लगा। गुस्से में बड़े भाई ने लकड़ी के पटिया को छोटे भाई के सिर पर दे मारा। लहूलुहान हालात में जमीन में गिरा पटिया पड़ते ही नीरज का सिर फुट गया। फिर उससे तेजी से खून बहने लगा। वो अधमरे हालात में जमीन पर गिर गया। तभी घर के अन्य मेंबर भी दौड़कर बाहर आ गए। उन्होंने नीरज को सम्हाला। फिर उसे उठाकर अंदर कमरे पर लेकर गए। हल्दी का लेप चढ़ाया इस दौरान घर वालों ने तेजी से बहते खून को रोकने के लिए नीरज के सिर पर हल्दी का लेप लगा दिया। उन्हें लगा कि इससे खून रुक जाएगा और घरेलू इलाज हो जाएगा। वे सभी उसे अकेले कमरे पर छोड़कर चले गए। हो चुकी थी मौत अगले दिन सुबह जब घर वालों ने कमरे को खोल कर चेक करने गए और उसे आवाज़ लगाई। लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी मौत की सूचना सरस्वती नगर थाने में मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घर में देखकर हत्यारा भाई अजय क्षीरसागर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे कुछ दूरी में ही घेराबंदी करके पकड़ लिया। इस मामले में हत्या में उपयोग होने वाला लकड़ी का पटिया भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:09 pm

सीकर में डोटासरा के घर के बाहर महिला से लूट:वारदात CCTV में रिकॉर्ड, चेन लूट कर भागे 3 बाइक सवार

सीकर में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के घर के बाहर बुजुर्ग महिला से लूट करने का मामला सामने आया है। महिला आज सुबह घर से डेयरी पर दूध लेने के लिए जा रही थी। इस दौरान बदमाशों ने महिला के साथ लूट की। लूट की वारदात तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। संतोष महरिया (65) निवासी जनता कॉलोनी, वार्ड-57 नवलगढ़ रोड सीकर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि महिला 23 अप्रैल सुबह करीब 4:45 बजे अपने घर से डेयरी पर दूध लेने जा रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने महिला का पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही महिला पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के घर के पास तिराहे पर पहुंची तो बाइक सवार एक लड़के ने बाइक से नीचे उतर कर महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जिसके बाद लड़के ने महिला का ब्लाउज फाड़ दिया और छीना-झपटी करने लगा। महिला ने खड़े होकर लड़के का सामना किया लेकिन नाकामयाब रही। बदमाश महिला के गले से सोने की चेन लूट कर भाग गया। छीना-झपटी के दौरान महिला को हल्की चोटें लगी हैं। लूट की पूरी वारदात तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी कैमरें में बाइक सवार तीन बदमाश महिला से लूट करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:09 pm

धर्म की आड़ में मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार:मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर साधे निशाने; बोली, पिछले सालों में दलित मुस्लिम का नहीं हुआ उत्थान

धर्म और हिंदुत्व की आड़ में आज मुस्लिमों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। दलितों को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। पिछले कुछ सालों में दलित और मुस्लिम लगातार पिछड़ रहे हैं और सरकारें इनकी ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रही हैं। इसलिए इस बार आपको अपने वोट की ताकत दिखानी है। यह बात बसपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने मंगलवार को अलीगढ़ में हुंकार भरते हुए कही। मायावती ने महेश्वर इंटर कालेज के मैदान में जनसभा की और अलीगढ़ के साथ मथुरा और हाथरस के प्रत्याशियों को साथ लेकर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी दल भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि यह पार्टियां आमजनों का भला करने वाली नहीं हैं। भाजपा कांग्रेस को केंद्र में आने से रोकना है पूर्व सीएम मायावती ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों से दलित, मुस्लिम और पिछड़ों का उत्थान नहीं हुआ है। चाहे कांग्रेस हो या फिर भाजपा, दोनों ही पार्टियों ने इनकी अनदेखी की है। इसलिए इन दोनों पार्टियों को सत्ता में आने से रोकना है। किसी भी हालत में यह पार्टियां केंद्र में नहीं आनी चाहिए। उन्होंने हुंकार भरी की बहुजन समाज पार्टी पूरे प्रदेश में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। सिर्फ यही एक मात्र पार्टी है, जो दलितों और मुसलमानों का उत्थान कर सकती है। इसलिए सभी बसपा प्रत्याशी को वोट दें और उसे भारी मतों से जीत दिलाए। उन्होंने कहा कि जनता किसी भी तरह के बहकावे में इस बार बिल्कुल न आए। जातिवाद और पूंजीवाद सोच रोक रही विकास बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की जातिवादी और पूंजीवादी सोच ने दलितों और मुसलमानों का विकास नहीं होने दिया है। उनकी यह सोच आज मुसलमानों के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है। दलितों और आदिवासियों को बिल्कुल पीछे ही छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी और गारंटी देने वालों को जनता जान चुकी है। यह सारे कागजी दावे हैं और धरातल पर आकर देखने पर कुछ भी नजर नहीं आता है। इसलिए इस बार जनता बहकने वाली नहीं है और वह अपने वोट की चोट से इन पार्टियों को कड़ा जवाब देने वाली है। बसपा की रैली में उमड़ी समर्थकों की भीड़ बहुजन समाज पार्टी की रैली में मंगलवार को बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी। अलीगढ़ के साथ ही यह रैली मथुरा और हाथरस के प्रत्याशियों के लिए संयुक्त रूप से थी। ऐसे में मथुरा और हाथरस से भी समर्थक यहां पहुंचे और उन्होंने जनसभा में अपने नेता को सुना। इस दौरान प्रत्याशी बंटी उपाध्याय, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह, महामंत्री कमलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश सैनी, बादशाह चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:06 pm

अप्रैल में धधकने लगे देवभूमि के जंगल, 6 महीने में 436 हेक्टेयर वन प्रभावित!

अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि फरवरी महीने से फायर सीजन की शुरुआत हो गई है और क्योंकि वातावरण में शुष्क हवाएं चल रही हैं और तापमान भी बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में कई इलाकों में जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं.

न्यूज़18 23 Apr 2024 9:01 pm

बलिया में नकली दवा की शिकायत पर डीएम गंभीर:अलग-अलग दुकान पर छापेमारी, जांच के लिए दवाओं के लिए चार नमूने

बलिया में बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाने और नकली दवा की बिक्री करने की शिकायत को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गंभीरता से लिया है। डीएम के निर्देश पर औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल ने सम्बंधित दुकान पर मंगलवार को छापेमारी की। कागजातों का निरीक्षण किया और अलग-अलग दवाओं के चार नमूने लिए। जिलाधिकारी से किसी ने नगरा थाना क्षेत्र के गोसाई चट्टी पर तिवारी मेडिकल स्टोर की शिकायत की। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को करवाई के लिए निर्देशित किया। डीएम और सीएमओ के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने दुकान पर टीम के साथ छापेमारी की। मेडिकल स्टोर के लाइसेंस, खरीद की गई दवाओं की बिल, स्टॉक रजिस्टर व अन्य कागजातों की जांच की। जांच में मेडिकल स्टोर का लाइसेंस वैध पाया गया। औषधि निरीक्षक ने दुकान से अलग-अलग चार दवाओं के नमूने लिए। जिसे दुकानदार के समक्ष की सील बंद किया गया। इसके बाद टीम ने ताड़ीबड़ा गांव में पवन मेडिकल स्टोर, भीमपुरा थाना क्षेत्र के उधरन चट्टी पर चौहान मेडिकल व राहुल मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। टीम ने सभी दुकानदारों को दवाओं की खरीद व बिक्री की रसीद रखने, स्टॉक रजिस्टर व साफ सफाई के निर्देश दिए गये। टीम में वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 9:00 pm

Train News Update: रेल की रफ्तार में अड़चन बन रहा किसान आंदोलन! दो ट्रेनें रद; कई के बदले रूट

किसान आंदोलन के चलते बुधवार को कालिका से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली कालिका एक्सप्रेस और शहीद कैप्टन तुषार महाजन ऊधमपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला गाड़ी रद रहेगी। इसके साथ ही कई रेलगाड़ियों के रूट में भी बदलाव किया गया। जाखल-धुरी-लुधियाना के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया। ट्रेनों के कैंसिल और डायवर्ट होने से यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जागरण 23 Apr 2024 8:58 pm

रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग की दबिश:अर्बन पिंड रेस्टोरेंट और इंडियन कॉफी हाउस में किया औचक निरीक्षण

गर्मी के मौसम को देखते हुए खाद्य विभाग ने मंगलवार की शाम शहर के कई रेस्टोरेंट में दबिश दी। इस दौरान उन्होंने रसोई की सफाई और उपयोग में लिए जाने वाले खाद्य पदार्थों की जांच की। कलेक्टर तरुण भटनागर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके सोनी ने अर्बन पिंड रेस्टोरेंट और इंडियन कॉफी हाउस शहडोल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किचन में साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। साथ ही बासी और खराब खाद्य पदार्थ को किचन से हटाने के निर्देश दिए गए। गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सामग्री के सही रख-रखाव के भी निर्देश दिए गए। इसी प्रकार एसके तिवारी ने वैभव रेस्टोरेंट और वर्षा रेस्टोरेंट जयसिंहनगर का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:57 pm

हनुमान जयंती अवसर पर निकली शोभा यात्रा:बजरंगबली की विशाल प्रतिमा शामिल हुई, पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया

हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में रायसेन शहर में मंगलवार को शाम करीब 7:30 बजे अशोक नगर वार्ड-13 हनुमान मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकली गई। इस शोभा यात्रा में बजरंगबली की विशाल प्रतिमा शामिल थी। शोभायात्रा में भक्तों बजरंगबली के नाम के भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई पाटनदेव हनुमान मंदिर पहुंची यहां शोभा यात्रा का समापन किया गया इस दौरान जगह-जगह शोभा यात्रा का पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। शोभा यात्रा शहर के युवाओं द्वारा हर वर्ष निकल जाती है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर धर्म लाभ उठाते हैं।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:57 pm

खंडवा में चलती कार में लगी आग VIDEO:शॉर्ट सर्किट से धुआं उठते ही भागे तरबूज व्यापारी समेत 5 लोग; इलाहाबाद जा रहे थे

खंडवा में चलती कार में आग लग गई। आग से कार धूं-धू कर जल उठी और खाक हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना के दौरान हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। कार सवार चारों लोग सुरक्षित है। शॉर्ट सर्किट से धुआं उठा तो वे लोग बाहर निकले। आग का गोला उठते ही वे लोग दूर तक भागे। घटना खंडवा-बैतूल हाईवे पर रजूर गांव के पास की है। यहां गुप्ता वेयरहाउस के सामने हाईवे पर चलती कार में आग लग गई। कार में सवार फल व्यापारी जहीर पिता छोटू खान निवासी माता चौक खंडवा व उनके साथीगण सवार थे। छोटू खान और उनके साथी इलाहाबाद जा रहे थे। वे तरबूज के थोक व्यापारी है, कहारवाड़ी पर उनकी दुकान है। इसी सिलसिले में इलाहाबाद जा रहे थे। लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। आशापुर चौकी प्रभारी राजु पाटिल के मुताबिक, मंगलवार शाम 5 बजे के करीब डस्टर कार में आग लगी थी। 2016 मॉडल की कार की वायरिंग में फॉल्ट होना बताया गया है। इसी शॉर्ट सर्किट से धुआं उठा और आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि गोले उठ रहे थे। मौके पर हरसूद नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग बुझाई गई। काफी देर तक बैतूल हाईवे के दोनों तरफ जाम लगा रहा। लोगों को एक घंटे तक मुसीबत उठानी पड़ी।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:57 pm

हनुमान जयंती:सिद्धेश्वर मंदिर से निकली शोभायात्रा, लोगों ने जगह-जगह किया स्वागत

मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से बजरंगबली की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा राजवाड़ा के पास स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से शुरु होकर शहर के टाकीज़ चौराहे, हाटगली, रणछोड़राय मंदिर, आमला लाईन, बस स्टैंड, नीम चौक, झंडा चौक,वाणी मोहल्ला, होते हुए फिर से राजवाड़ा स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुंची। यहां पर हनुमान जी की महाआरती की गई। शोभायात्रा में जगह-जगग आतिशबाजी की गई। लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। भक्तों ने कई जगह शीतल जल, मीठे शर्बत, नमकीन मट्ठे, आइस्क्रीम की व्यवस्था की थी।महिलाओं ने बैंड-बाजों की धुन पर गरबा किया। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पिछले 2 दिनों से विशेष तैयारियां की जा रही थी। शोभायात्रा के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने यातायात न बिगड़े इसलिए व्यवस्थाएं की थीं।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:56 pm

जमीन की रंजिश में चाचा को कुल्हाड़ी से काट डाला:खेत से भिंडी तोड़कर देर शाम घर लौट रहे थे, भतीजों ने ताबड़तोड़ किए वार

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के पालखेड़ा गांव में जमीनी रंजिश में सगे भतीजों ने कुल्हाड़ी से गला काटकर सगे चाचा की हत्या कर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को गुस्सा ग्रामीण और परिजन पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे हैं। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। सोहनलाल (50) परिवार संग नगराम थाना क्षेत्र के पाल खेड़ा में रहते हैं। वह पेशे से किसान हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम वह खेत से भिंडी तोड़कर घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके भतीजों ने उन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विवेक कुमार ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, यह बात सामने आ रही है कि जमीनी रंजिश के चलते और जादू टोने के शक में भतीजों ने चाचा को मौत के घाट उतार दिया है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:56 pm

एसटीएफ ने पकडे़ फर्जी जमानत देने वाला गैंग:फर्जी दस्तावेज बनाकर कराते थे जमानत, 40 हजार रुपए में लेते थे ठेका

आगरा एसटीएफ ने फर्जी तरीके से जमानत देने वाले गैंग को पकड़ा है। ये लोग फर्जी आधार कार्ड, खतैनी व अन्य दस्तावेज के आधार पर जमानत करवाते थे। जमानत करने के एवज में 40 हजार रुपए लेते थे। पुलिस ने सात लोगों को जेल भेजा है। एसटीएफ इंस्पेक्टर यतीश शर्मा ने बताया कि लंबे समय से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि फर्जी तरीके से जेल में बंद लोगों की जमानत कराने वाले गिरोह सक्रिय है। ये गिरोह फर्जी दस्तावेज का सहारा लेकर जमानत कराता है। सोमवार को सूचना मिली कि गैंग के दो सदस्य रोहता नहर से दीवानी जा रहे है। ये लोग किसी की जमानत कराने की तैयारी में है। एसटीएफ ने दो लोगों को पकड़ा। इसकी निशानदेही पर पांच और लोगों को पकड़ा गया। पकडे़ गए आरोपी गैंग सरगना अश्वनी ने बताया कि वो जेल में निरुद्ध लोग जिनका दीवानी में केस चल रहा होता था, उनसे संपर्क करते थे। 40 से 50 हजार रुपए में जमानतदार देने की बात कहते थे।उसने बताया कि जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज मेराज हुसैन तैयार करता था। बंटी और प्रहलाद ने बनाया कि फर्जी जमानती बनने पर उन्हें 500 रुपए और पार्टी मिलती थी। मोहित और मयंक गुप्ता फर्जी मोहर तैयार करवाते थे। अश्वनी ने बताया कि उसके चार साथी हरिओम निवासी फतेहाबाद, कमल निवासी देवरी रोड, अशोक निवासी सुशील नगर व ममता निवासी बेलनगंज फर्जी जमानत देते हैं। इनकी कराई जमानतअश्वनी ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले गैंगस्टर एक्ट में बंद अजय निवासी नैनाना जाट की जमानत दी है। इन्होंने निर्मल निवासी मनिया के नाम से जमानत दी थी। इससे पहले भी कई जमानत करा चुके हैं। सभी को जेल भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:53 pm

हनुमान जयंती पर वैसा ही शुभ योग बन रहे हैं जैसे त्रेतायुग में हनुमान जी के जन्मोत्सव के समय बने थे: गुरु साकेत

किशनगंज,23अप्रैल(हि.स.)। आज देशभर में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में भगवान बजरंगबली के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अखंड हरिनाम संकीर्तन, अखंड हवन आदि …

न्यूज़ इंडिया लाइव 23 Apr 2024 8:53 pm

चंदौली में कचहरी परिसर में मारपीट करने वाला गिरफ्तार:मौका देखकर आरोपी ने किया था हमला,  कई दिन से पुलिस कर रही थी तलाश

चंदौली के सदर कोतवाली पुलिस टीम ने जांच के दौरान एक आरोपी को कचहरी के समीप से दबोच लिया। बताया कि जा रहा हैं कि आरोपी शिवपूजन पाल ने शुक्रवार को कचहरी परिसर में अपने विपक्ष के एक युवक के साथ मारपीट किया था। हालांकि मामले की जानकारी होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ऐसे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सक्रिय हो गई। इसके बाद जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को कचहरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी चंद्रमा मौर्य अपने बेटे के साथ किसी मामले की पैरवी के सोमवार को कचहरी परिसर में आए हुए थे। इसी दौरान कैथी गांव के शिवपूजन पाल ने चंद्रमा और उनके बेटे पर हमला कर दिया। जिससे चंद्रमा मौर्य का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में चंद्रमा मौर्य ने पुलिस को सूचना दिया। परन्तु पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी शिवपूजन मौके से फरार हो गया। परन्तु पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को कचहरी परिसर के बाहर से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके और चंद्रमा मौर्य के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। इसके चलते उसने मौका देखकर हमला किया था। कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि कचहरी परिसर में मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी ने कानून व्यवस्था में दखल देने का प्रयास किया था। फिरहाल आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया हैं। पुलिस टीम में कोतवाल गगन राज सिंह, शिवबाबू यादव, इन्द्रजीत यादव शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:50 pm

पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान जारी

सहरसा,23 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय चिड़ैयां में जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी के आदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी अनिषा सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सलखुआ मधु कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सविता कुमारी, प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता प्रसाद, संकुल समन्वयक सह …

न्यूज़ इंडिया लाइव 23 Apr 2024 8:50 pm

भिवाड़ी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में लगी आग,VIDEO:धमाके से उड़ा टीन शेड 500 मीटर दूर गिरा, पास की फैक्ट्री को चपेट में लिया

भिवाड़ी के चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम 5:00 बजे अवैध रूप से पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल में ही संचालित एक फैब्रिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। फैब्रिक बनाने वाली फैक्ट्री में स्टोर में रखा करोड़ों रुपए का रॉ मैटेरियल जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक फरार बताया जा रहा है। चोपानकी के प्लॉट नंबर एच 1/ 372 में संचालित रोलोन ओवरसीज फैक्ट्री के प्लांट हेड रजनीश कुमार ने बताया कि देर शाम उनकी बगल वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और जोर-जोर से धमाके होने लगे। धमाके की आवाज सुनकर वो तुरंत बाहर निकले और चोपानकी थाना पुलिस को सूचना दी। चोपानकी थाना पुलिस ने तुरंत रीको फायर स्टेशन भिवाड़ी और नगर परिषद फायर स्टेशन भिवाड़ी को सूचना दी। जिस पर तुरंत ही पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची आग ज्यादा होने के कारण टपूकड़ा, खैरथल, तिजारा, नीमराणा, किशनगढ़ बास सहित बहरोड की दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया, देर रात 8 बजे तक भी आग रह रहकर धधक रही थी। नगर परिषद फायर इंचार्ज नरेश मीणा ने बताया कि पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी है। फैक्ट्री पर ना तो कोई नाम लिखा है और ना ही उसका कोई मालिक उन्हें अभी तक मिला है। आग में जले पटाखों के कारण जोरदार धमाके हुए जिससे कंपनी का टीन शेड उड़कर करीब 500 मीटर दूर जाकर गिरा। देखते ही देखते आग ने एल्युमिनियम के डोर और विंडो बनाने वाली फैक्ट्री को भी अपने चपेट में ले लिया। फैक्ट्री के अंदर रखा फैब्रिक का करोड़ों रुपए का माल जलकर राख हो गया है। फिलहाल मौके पर एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। मौके पर भिवाड़ी और चोपानकी थाना पुलिस भी मौजूद है जो आसपास जमा भीड़ को दूर करने का काम कर रही है। आस-पास पूरे क्षेत्र में फैला धुंआ, आंखों में हो रही है जलनपटाखे का बारूद जलने और फैब्रिक बनाने वाली फैक्ट्री में रबर जलने के कारण आसपास पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल चुका है। पूरे क्षेत्र में धुएं के बादल नजर आ रहे हैं आंखों में जलन पैदा हो रही है और आसपास रुकना भी मुश्किल हो गया है। दमकल कर्मियों को भी धुआं घुटने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:50 pm

इंदौर के श्री वैष्णव धाम में श्री हनुमान जयंती महोत्सव:पालने में झूले बाल हनुमान, सुंदरकांड और श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही हुए भजन-कीर्तन

बिचौली मर्दाना मुख्य मार्ग स्थित श्री वैष्णवधाम में श्री हनुमान जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री जाग्रति महिला मंडल की दीप्तिशर्मा, सरिता छाबड़ा, इन्दिरा दुबे, लता पाहूजा आदि ने बताया कि संध्या 4 बजे से संध्या 7 बजे तक सामूहिक सुंदरकांड और श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही भजन-कीर्तन हुए। इस अवसर पर बाल हनुमान का झूलोउत्सव आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। संध्या 7 बजे महाआरती के बाद सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया। संपूर्ण मंदिर प्रांगण में पुष्प एवं विद्युत सज्जा भी की गई।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:49 pm

हत्या के आपराधिक मुकदमें में लॉ स्टूडेंट्स ने की बहस:लाइव मॉडल मूट कोर्ट-2024 का आयोजन; एन.के. जैन, पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे मौजूद

विधि महाविद्यालय केन्द्र-2, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में मंगलवार को लाइव मॉडल मूट कोर्ट का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में विधि महाविद्यालय केन्द्र-2 के छात्र-छात्राओं ने हत्या से सम्बन्धित आपराधिक मुकदमें के विचारण को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय एन.के. जैन, पूर्व मुख्य न्यायाधीश, मद्रास एवं कर्नाटक उच्च न्यायालय थे। न्यायाधीश एन. के. जैन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विधि की डिग्री अधीनस्थ न्यायालय, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता व उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ताओं के पास एक समान होती है, लेकिन शिखर पर वही अधिवक्ता पहुंच पाता है जो सतत् रूप से, लगातार कठिन परिश्रम करता है। अतः सभी को निरन्तर मेहनत करते रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने की। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विधि संकाय की अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजुला थानवी ने की। अतिथियों का स्वागत विधि महाविद्यालय केन्द्र-2 के प्राचार्य डॉ. जी.एस. राजपुरोहित ने किया। महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ राजेश गौड़ ने लाइव मॉडल मूट कोर्ट कार्यक्रम की रूपरेखा से विद्यार्थियों को अवगत करवाया और कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. अंजू गहलोत ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में डॉ. राजीव सोनी, डॉ. तरूण कुमार जोनवाल, डॉ. ओ.पी. सिरवी, डॉ. योगेश गुप्ता एडवोकेट, कैलाश शर्मा एडवोकेट, डॉ. परमानन्द शर्मा एडवोकेट, दिनेश यादव एडवोकेट, डॉ. धरमपाल सिंह एडवोकेट, डॉ. अमरदीप सिंह, डॉ. एन.एल. गुर्जर आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मूट कोर्ट में ट्रायल जज के रूप में रमन नन्दा और मदन मोहन गुप्ता ने निर्णय किया।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:49 pm

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया गया अभियान

भागलपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। सामाजिक संस्था जनप्रिय भागलपुर द्वारा परबत्ती के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्था के निदेशक गौतम कुमार ने मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मतदाताओं से कहा कि वोट देना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। पहले चरण में मतदान की …

न्यूज़ इंडिया लाइव 23 Apr 2024 8:49 pm

कुुरुक्षेत्र में पेस्टीसाइड की दुकान पर रेड:निर्धारित से ज्यादा कीमत पर बेच रहा था धान का बीज; लाइसेंस रद्द करने के आदेश

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के बीआर इंटरनेशनल चौक के पास कृषि विभाग की टीम ने एक पेस्टीसाइड विक्रेता की दुकान पर रेड कर दी। टीम ने दुकान के साथ विक्रेता के गोदाम में भी स्टॉक को खंगाला। टीम ने दुकान से धान के बीज के छह सैंपल लिए। दुकानदार निर्धारित रेट से दुगनी कीमत पर धान के बीज बेच रहा था। डीसी शांतनु शर्मा ने विभाग को उसका लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, सुबह भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के सदस्यों ने डीसी शांतनु शर्मा को धान के बीज को सरकारी रेट से ज्यादा रेट पर बेचने की शिकायत दी थी। इस पर डीसी ने कृषि विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम बनाकर जांच के आदेश दिए थे। टीम दुकान पर रेड कर स्टॉक खंगाला तथा रिकॉर्ड की भी जांच की। कार्रवाई के बाद डीसी ने दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए। 1716 की जगह 3440 के बेचे बैग महेश कुमार निवासी पलवल ने आरोप लगाया कि सरकार ने धान के बीज के तीन किलो के बैग (7501) का सरकारी रेट 1716 रुपये निर्धारित किया है, मगर उक्त दुकानदार इस बैग के 3440 रुपये वसूल कर रहा है। आरोपी ऑनलाइन भुगतान करने पर 1716 रुपए, जबकि बकाया नकद ले रहा है। विरोध करने पर आरोपी बीज देने से इनकार कर रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने डीसी और पुलिस को दी थी, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। दुकान पर कार्रवाई के फोटो...

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:48 pm

सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा:कमिश्नर बोले- पर्यटन के लिए अमरकंटक की नेचुरल ब्यूटी को विकसित करना होगा

कमिश्नर बीएस जामोद ने मंगलवार को अमरकंटक का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के लिए चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि अमरकंटक में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों को गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ तेजी से पूर्ण कराया जाए। अमरकंटक में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें।सौंदर्यीकरण के कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित कराएं। नेचुरल ब्यूटी को करना है विकसित कमिश्नर ने अमरकंटक नगर के मेला ग्राउण्ड, मां नर्मदा मंदिर परिसर, सोनमूड़ा, रामघाट, माई की बगिया, कपिलधारा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अमरकंटक को पर्यावरणीय और पर्यटन की दृष्टिकोण से नेचुरल ब्यूटी को विकसित करना है। आसपास का क्षेत्र भी करें विकसित कमिश्नर ने कहा कि अमरकंटक में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अमरकंटक ही नहीं इसके आसपास के प्राकृतिक सुन्दरता को विकसित करने की आवश्यकता है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:47 pm

लूट की योजना बना रहे पांच अपराधी आर्म्स के साथ गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,23अप्रैल(हि.स.)। जिले के केसरिया थाना पुलिस ने चकिया-केसरिया मार्ग पर नहर पुल के समीप से आर्म्स सहित 5 अपराधी को गिरफ्तार कर एक बड़ी लूट की घटना को टाल दिया है। गिरफ्तार अपराधी केसरिया थाना क्षेत्र का अखिलेश कुमार उर्फ पिंटू , लक्ष्मण कुमार उर्फ भानू , लालमोहन कुमार , गुड्डू मल्ली और अजय …

न्यूज़ इंडिया लाइव 23 Apr 2024 8:47 pm

रतलाम लोकसभा निर्वाचन:भाजपा की अनीता चौहान सहित तीन ने नामांकन किए जमा

रतलाम लोकसभा के लिए आज तीन फॉर्म हुए जमा : भाजपा की अनीता चौहान सहित तीन ने नामांकन किए जमा लोकसभा क्षेत्र रतलाम की रिटर्निंग अधिकारी नेहा मीना को मंगलवार को 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फार्म जमा किया। तीन उम्मीदवारों में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की अनिता चौहान, भारत आदिवासी पार्टी के बालू सिंह और निर्दलीय रंगला कलेश ने अपना नामांकन फार्म रिटर्निंग अधिकारी नेहा मीना को जमा किए। आपको यहां यह बताना लाजमी होगा कि नामांकन फार्म 25 अप्रैल दोपहर बाद 3 बजे तक जमा किए जा सकते है। इन फॉर्म की समीक्षा 26 अप्रैल को की जाएगी और नामांकन फार्म वापस 29 अप्रैल तक लिए जा सकते हैं। रतलाम लोकसभा के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को की जाएगी।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:47 pm

गर्मियों की छुटिटयों में यात्रियों को सुविधा:साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-गोरखपुर-साबरमती (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09489, साबरमती-गोरखपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24, मंगलवार को साबरमती से 23.30 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 09.20 बजे आगमन व 09.30 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 04.30 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09490, गोरखपुर-साबरमती स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.24, गुरुवार को गोरखपुर से 07.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 00.45 बजे आगमन व 00.55 बजे रवाना होकर 13.15 बजे साबरमती पहुxचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, अयोध्या धाम, मनकापुर, बभनान, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 17 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होxगे।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:46 pm

मोतिहारी पुलिस ने 53 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,23अप्रैल(हि.स.)। पुलिस ने 53 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक टाटा सूमो गाड़ी भी जब्त किया है।उक्त कारवाई एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली गुप्त सूचना पर चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में की है। बताया …

न्यूज़ इंडिया लाइव 23 Apr 2024 8:44 pm

जाली नोट बोल कर बृद्ध के गायब किए 74 हजार:बलिया मे बैंक से निकाल कर कुर्सी पर बैठे थे, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बलिया के सुखपुरा थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक में एक वृद्ध से उचक्के 74 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। उचक्कों की यह करतूत बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार मोहन शुक्ला निवासी बरभनी भारतीय स्टेट बैंक सुखपुरा से दो लाख रुपए निकाले। रुपए निकालने के बाद वे बैंक परिसर में ही कुर्सी पर बैठ कर रुपए गिन रहे थे। पीड़ित कि मानें तो एक व्यक्ति जाकर उनके पास बैठ गया और उनसे कहने लगा कि बंडल में जाली नोट हो सकता है। वह व्यक्ति उनको अपने बातों में उलझा के कंफ्यूज कर दिया। तब तक दूसरा व्यक्ति आया और नोट दिखाकर कहने लगा कि देखिए ऐसे ही जाली नोट होता है। तब तक पहला व्यक्ति उनसे रुपए लेकर अपनी जेब में रख लिया। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात मोहन शुक्ला कुछ समझ पाते, तब तक दोनों व्यक्ति बैंक से रफू चक्कर हो गए। पीड़ित को इसकी जानकारी तब हुई जब वह बैंक से पोस्ट आफिस पैसा जमा करने गए, जहां रुपए गिनने पर पता चला कि रुपए कम हैं। वह भागे भागे बैंक आए, जहां शाखा प्रबंधक ने उन्हें थाने जाकर शिकायत करने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह तुरंत बैंक में आकर सीसी टीवी चेक किया। तो घटना में लिप्त दो लोग चिन्हित किए गए।जो बुजुर्ग से पैसा लेकर अपने पाकेट में रखकर निकल कर भागे गए।इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।मामले की छानबीन की जा रही है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:43 pm

जय वीर महावीर से गूंजा शहर:भगवान हनुमान स्वरूप की शोभायात्रा निकली, नगर में हुए कई आयोजन

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मंगलवार को भक्तिभाव के साथ मनाया गया। प्रातः मुख्यालय के सभी हनुमान मंदिरों में भगवान हनुमान जन्मोत्सव पर विधि विधान से भगवान हनुमान जी का अभिषेक, पूजन और महाप्रसाद का वितरण किया। जहां सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे। वहीं धर्मनगरी बालाघाट में दशकों से चली आ रही परंपरा के तहत दशहरा चल समारोह में प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा में लगभग 40 किलो वजनी हनुमान मुकुट धारण कर भगवान हनुमान जीवंत स्वरूप में अपनी वानरसेना के साथ निकलते हैं। इसी तरह से विगत सात वर्षों वर्ष से हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमानजी के जीवंत स्वरूप में वीर बजरंगी अपनी सेना के साथ नगर में शोभायात्रा के साथ निकलते हैं। भगवान हनुमान का स्वरूप धारण कर वीर बजरंगी मां त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद लेकर अपनी सेना के साथ जब नगर में निकले तो जय वीर..महावीर के जयघोष से माहौल गुंजायमान हो उठा। मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर से भगवान हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भगवान हनुमान जी की शोभायात्रा काली पुतली चौक, राजघाट चौक, गुजरी चौक, महावीर चौक, सुभाष चौक, नावेल्टी हाउस चौक, महाराणा प्रताप चौक, नया सराफा, हनुमान चौक से होकर सर्किट हाउस से आंबेडकर चौक, भाजपा कार्यालय के सामने से जयस्तंभ चौक होते हुए पुनः मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंची। जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। भगवान हनुमान जी की शोभायात्रा में लोगो की भीड़ अपने पूज्य भगवान के प्रति श्रद्वा को दर्शा रही थी। वहीं मां दुर्गा के साथ राम दरबार की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। जगह-जगह पवनपुत्र हनुमान जी की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर समिति सहित बड़ी संख्या में भक्त, मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:42 pm

जालौन में डंपरों की भिड़ंत, ड्राइवर की जलकर मौत:शाॅर्ट सर्किट से केबिन में लगी आग, उठने लगी तेज लपटें, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

जालौन में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर मंगलवार को तेज रफ्तार डंपर आगे जा रहे डंपर में जा घुसा। इस हादसे के बाद डंपर में आग लग गई, जिससे एक डंपर चालक की जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग को बूझकर मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना एट कोतवाली क्षेत्र के झांसी-कानपुर एनएच 27 की है। जहां मंगलवार को एट टोल प्लाजा के नजदीक झांसी से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने आगे जा रहे हैं। डंपर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती पीछे वाले डंपर की केबिन क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें चालक फंसकर घायल हो गया। वहीं शॉर्ट सर्किट से केबिन में आग लग गई, जिसमें चालक की जलकर मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद डंपर ने विकराल रूप ले लिया। आग लगते ही हाईवे पर एक साइट जाम लग गया। एट थानाध्यक्ष अजय कुमार सीओ कोच उमेश चंद्र पांडेय टोल प्लाजा की राहत टीम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेज होती चली गईं और पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना लगते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं टक्कर लगने के बाद आगे वाले एक डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टोल कर्मचारियों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात बहाल कराया। साथ ही दूसरे डंपर चालक की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं सीओ कोच उमेश चंद पांडेय ने बताया कि पीछे वाले डंपर की रफ्तार तेज होने की वजह से आगे जा रहे डंपर में टक्कर मार दी, जिससे शॉर्ट सर्किट की वजह से केबिन में आग लग गई। उसमें सवार केबिन में फंसकर राहुल घायल हो गया और आग लगने से उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:41 pm

'संदेशखाली में ममता बनर्जी ने वोट की खातिर महिलाओं पर होने दिया अत्याचार', इस्लामपुर में बंगाल सरकार पर अमित शाह ने साधा निशाना

अमित शाह ने लोगों से कहा कि भाजपा को 35 सीटें दिला दीजिए हम बंगाल को घुसपैठ से मुक्त करा देंगे। आपने यहां भाजपा को 18 सीट दी तो राम मंदिर का निर्माण हुआ। तृणमूल सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए बोले कि ममता जी बंगाल के लोग जागरूक हो गये हैं। भाजपा अबकी बार 35 सीटें जीतेगी और राज्य में सत्ता में आई तो कटमनी की संस्कृति खत्म हो जायेगी।

जागरण 23 Apr 2024 8:40 pm

हिसार में आग से 25 एकड़ में जला भूसा:ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू; एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

हरियाणा के हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ कलां के खेतों में अचानक गेहूं के भूसे में आग लग गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब खेतों से धुआं उठता देखा तो किसानों ने इसकी सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी और अपने सत्र पर ही आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिए। फोन करने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। लेकिन उससे पहले ही किसानों ने आग पर काबू पा लिया था। करीब 25 एकड़ गेहूं के फाने जल गए। गांव कोथ कलां निवासी राममेहर व जगबीर ने बताया कि वह अपने खेतों में काम कर रहे थे तो उन्होंने अपने खेतो की तरफ से धुआं उठता दिखाई दिया। उन्होंने अपने खेत के पड़ोसियों को आवाज लगाई और आग पर काबू पाने की कोशिस की लेकिन हवा तेज होने के कारण आग पर काबू नही पाया जा सका। तो फिर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। करीब एक घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक किसानों ने अपने स्तर पर आग पर लगभग काबू पा लिया था। आग लगने की इस घटना में कोथ कलां निवासी राममेहर की दो एकड़, जोगिंद्र की चार एकड़, जगबीर की 5 एकड़ व महेन्द्र की पांच एकड़, रणजीत मास्टर के चार, सतबीर के 5 एकड़ गेहूं के फाने जलकर राख हो गए। पीडित किसानों ने सरकार व प्रशासन ने मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि इस भूसे से वो अपने पशुओं के लिए पूरे साल का चारा इकट्ठा करते हैं। लेकिन आग लगने से उनके खेतों में गेहूं का भूसा पूरी तरह से जल गया। जिससे अब उनके सामने अपने पशुओं के लिए चारा जुटाना भी मुश्किल हो गया है इसलिए सरकार उनको उचित मुआवजा दे। ताकि वो अपने पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करवा सकें।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:39 pm

जयंती पर्व पर हुई राम भक्त हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा:108 औषधि द्रव्य और तीर्थ जल से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ प्रतिमा का किया अभिषेक

कालवाड़ रोड स्थित मंगलम सिटी के आई ब्लॉक में मंगलवार को हनुमान जयंती पर्व के मौके पर इच्छापूर्ण हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर आचार्य बाबूलाल शर्मा के नेतृत्व में सुबह 9:00 बजे नगर परिक्रमा निकल गई। इसके बाद 108 औषधि द्रव्य और तीर्थ जल से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हनुमानजी की प्रतिमा का अभिषेक किया गया। इसके बाद प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया पूरी की गई। जयकारों के बीच मंदिर में मुख्य वेदी पर प्रतिमा को स्थापित किया गया। पंडित शोभित शर्मा एवं गोपाल मोहन शांडिल्य ने सिंदूर का चढ़ा कर नवीन पोशाक धारण कराई और मनोहारी श्रृंगार सजाया। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व और सोमवार को आवाहित देवताओं का पूजन अर्जन किया गया। इसमें प्रथम पूज्य भगवान गणेश षोडश मातृका सप्तगत मातृका नवग्रह पंच लोकपाल वास्तु पुरुष लिंगतो भद्र मंडल सहित प्रधान मंडल पर श्री लक्ष्मी नारायण रामचंद्र हनुमानजी एवं राधा गोविंद आदि देवताओं की पूजा की गई। इस दौरान हनुमानजी की प्रतिमा का अन्न, पुष्प घी आदि वास कराया गया। इस दौरान 11 जोड़ों ने हवन में आहुतियां भी लगाई।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:38 pm

'पहले मेरे शौहर को मारा अब मेरे बच्चे को...', राजौरी में आतंकियों का शिकार बने मोहम्मद रजाक की मां ने बयां किया दर्द

Rajouri Terrorist Attack में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए मोहम्मद रजाक की मां रेशमा बी ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा कि 21 साल पहले आतंकियों ने मेरे शौहर को बेरहमी से मार दिया था। उसके बाद अब मेरे बच्चे को मार दिया। आखिर मेरे परिवार का क्या कसूर है। इसके साथ ही रेशमा बी ने आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

जागरण 23 Apr 2024 8:38 pm

पानीपत में किसान की दरात मारकर की हत्या:खेत में मजदूरों से हुई थी बहस, तूफान के दौरान फसल बांधने को कहा था

हरियाणा में पानीपत के सौधापुर गांव में खेत में काम कर रहे दो मजदूरों ने मालिक किसान की पीट पीटकर हत्या कर दी। किसान पर दरात से भी वार किया गया। यहां तक कि उसके गुप्तांगों पर भी हमला किया। जिससे वह दर्द से चिल्लाते हुए जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे उठाया और तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बेटे ने दी पुलिस को शिकायतपुलिस को दी शिकायत में मृतक के बेटे सन्नी ने बताया कि वह सौधापुर गांव का रहने वाला है। उनका पिता फतेहचंद (52) पेशे से किसान थे। उनके खेत में एकता विहार कॉलोनी का कमल व विक्की गेहूं कटाई का काम कर रहे थे। इस दौरान पिता फतेहचंद भी खेत में काम कर रहा था। मंगलवार शाम को आंधी में उनके खेत से गेहूं की फसल उड़कर दूसरे के खेत में चली गई। उसके पिता फतेहचंद ने कमल व विक्की को फसल बांधने को कहा तो वह बहस करने लगे। उसके बाद पिता ने कहा कि अगर दूसरे के खेत में फसल चली गई तो उनको काफी नुकसान होगा। इसलिए फसल की पुलियां बांधनी होगी। इस बात पर कमल व विक्की ने उसके पिता फतेहचंद के साथ बहस की। इसके बाद उसके पिता फतेहचंद अपने घर आ गए। वह उसकी मां दर्शनी देवी के साथ घर पर बात कर रहा था। इसी वक्त कमल व विक्की यहां पर अपने चार पांच दोस्तों के साथ आया और उसके पिता के साथ गाली गलौज करने लगा। उसके पिता फतेहचंद ने इसका विरोध किया तो इन्होंने उसके पिता के प्राइवेट पार्ट पर लात मारी और दरांती से गर्दन पर हमला कर दिया।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:37 pm

PM Modi के बयान का CM Dhami ने किया समर्थन, बोले-कांग्रेस की नीति सिर्फ तुष्टिकरण। Loksabha Election

PM Modi के बयान का CM Dhami ने किया समर्थन, बोले-कांग्रेस की नीति सिर्फ तुष्टिकरण। Loksabha Election

न्यूज़18 23 Apr 2024 8:36 pm

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ की कुर्क की कार्रवाई:अपर जिला न्यायाधीश संख्या-1 निंबाहेड़ा ने दिया था आदेश, सात दिनों में देंगे होंगे रुपए

अपर जिला न्यायाधीश संख्या-1 निंबाहेड़ा के आदेश पर चित्तौड़गढ़ के एक इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में कुर्की की कार्रवाई की गई। एक्सीडेंट के चार साल पुराने एक मामले में फरवरी महीने में अवार्ड पारित किया था। लेकिन एक महीने में भी क्लेम नहीं दिए जाने पर ऑफिस को सील कर दिया गया। अब कंपनी द्वारा सात दिनों में पीड़ित के परिजनों को अगर रुपए नहीं दिए गए तो ऑफिस के समानों की नीलामी और कंपनी का खाता सीज कर दिया जाएगा। 4 साल पहले हुआ था एक्सीडेंट एडवोकेट शैलेश आहूजा ने बताया कि साल 2020 में निंबाहेड़ा में एक एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। उसके बाद यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में मोटरयान दुर्घटना दावा के लिए क्लेम किया गया था। फरवरी महीने में एडीजे कोर्ट - 1 निंबाहेड़ा ने 16 लाख 11 हजार 699 रुपए की राशि अदा करने का आदेश दिया था। लेकिन 1 महीने बाद भी क्लेम की राशि नहीं दी गई। इसके बाद निंबाहेड़ा कोर्ट ने सहायक नाजीर को इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस को कुर्क करने का आदेश दिया। 7 दिनों में देने होंगे पीड़ित पक्ष को रुपए आज मंगलवार को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस को कुर्क की कार्रवाई की गई। एडवोकेट शैलेश आहूजा ने बताया कि अगर 7 दिन में इंश्योरेंस कंपनी यह रुपए पीड़ित पक्ष को नहीं देती है तो उनके ऑफिस के सामानों की नीलामी कर दी जाएगी। इसके अलावा इंश्योरेंस कंपनी के खाते को भी चीज कर दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:36 pm

पंडोखर सरकार धाम महोत्सव का शुभारंभ:आज मंगल कलश यात्रा निकली

श्री पंडोखर सरकार धाम महोत्सव के अवसर पर पंडोखर धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के सानिध्य में श्री राम महायज्ञ की मंगल कलश यात्रा धूम धाम के साथ मंगलवार शाम निकाली गई। मंगल कलश यात्रा में बैंड बाजे की थाप पर घोड़े भी नृत्य करते हुए चल रहे थे, महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। भक्त गण अपने हाथों में ध्वजा थामे चल रहे थे। रथ पर श्री राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान जी के स्वरूप विराजमान होकर चल रहे थे। मंगल कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु जय घोष और नृत्य करते हुए चले। पंडोखर धाम आश्रम स्थित श्याम मोहिनी मंदिर पर सर्वप्रथम कलश पूजन हुआ। इसके बाद शोभायात्रा के रूप में सभी पुष्पावती के तट पर पहुंचे। जहां पंडोखर धाम के आचार्य पंडित उमाशंकर शास्त्री एवं सहयोगी विद्वान आचार्यों ने विधि विधान के साथ पूजन करवाया। मुख्य यजमान गुरुशरण जी महाराज ने सपत्नीक पुष्पावती पर पूजन कर पुष्पावती की आरती की और सभी महिलाओं ने पुष्पावती नदी से जल लेकर सिर पर कलश धारण कर शोभा यात्रा में भाग लिया। शोभा यात्रा के मार्ग पर एवं पुष्पावती तट पर पुलिस जवानों द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। शोभायात्रा पंडोखर ग्राम के प्रमुख मार्गो से होकर प्रसिद्ध श्री बालाजी पंडोखर सरकार के मंदिर पहुंची। जहां दर्शन पूजनोपरांत कलशयात्रा प्राचीन रूंद वाली माता मंदिर होकर प्रमुख मार्गो से पंडोखर धाम आश्रम स्थित हनुमान पंच अखाड़ा, माता महाकाली मंदिर, पांडेश्वर महादेव मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर एवं श्रीराम दरबार मंदिर होते हुए यज्ञशाला प्रक्षेत्र में पहुंची और यज्ञशाला में विधिवत मंगल कलशों की स्थापना हुई। हनुमान प्रकट्योत्सव के अवसर पर पण्डोखर धाम में श्री हनुमान जी पण्डोखर सरकार एवं संकट मोचन मनसा पूरन हनुमान जी की विशेष आरती संपन्न हुई। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:34 pm

इंदौर में विहिप ने निकाली हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा:बड़ी संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता, मंदिरों में किया पूजन

विश्व हिंदू परिषद अपने वार्षिक उत्सव में से एक रामोत्सव के कार्यक्रम के समापन पर महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ के साथ में भव्य शोभायात्रा निकाली। विहिप् के प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि रामनवमी के दिन से शुरू हुए रामोउत्सव का समापन हनुमान जन्मोत्सव पर कई कार्यक्रमों से हुआ। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने समाज के साथ मंदिरों में पूजा-पाठ, राम की आरती, सुंदरकांड का पाठ, रामधुन कीर्तन और कई स्थानों पर शोभायात्रा निकल कर कई कार्यक्रम किए। रामनवमी से रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन संगठन की वार्षिक गतिविधि में शामिल है, भगवान राम सबके आराध्य हैं, इस कार्यक्रम के जरिए देश के हर धर्म-संप्रदाय और वर्गों को जोड़ने की कोशिश की गई। क्षेत्रीय पार्षद महेश जोशी ने रामजी और हनुमानजी के गुणों का वर्णन किया। शोभायात्रा यात्रा में अभय दवे, विकाश अग्रवाल, कृष्ण वर्मा, राधेश्याम शर्मा एवं बड़ी संख्या में मातृशक्तियां, रहवासी एवं बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:33 pm

8वीं में प्रदेश में दूसरा स्थान मिला:आदिवासी अंचल जिले को कक्षा 5वीं में मिला पांचवा स्थान

बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। प्रदेश भर में दोनों कक्षाओंं के परिणाम वेबसाइट पर दोपहर में घोषित हुए। अलीराजपुर जिला कक्षा 8वीं के परिणाम में प्रदेश में इस बार दूसरे नंबर पर रहा है, वहीं कक्षा पांचवी के परिणाम में प्रदेश में पांचवें नंबर पर रहा है। अलीराजपुर जिले का इस बार कक्षा पांचवी का परिणाम 97.72 प्रतिशत तो कक्षा 8वीं का परिणाम 96.62 प्रतिशत रहा है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोनों कक्षाओं का परिणाम जिले में बेहतर रहा है। परिणाम की जानकारी स्कूल के अलावा मोबाइल और वेबसाइट के माध्यम से बच्चों को मिली। परिणाम आने की जानकारी मिलने के बाद विद्यार्थी ऑनलाइन दुकानों पर अपने रोल नंबर लेकर अपना रिजल्ट देखते हुए नजर आए। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि बुधवार को राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 8 एवं 5वीं के परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें जिले के छात्र-छात्राओं द्वारा काफी अच्छा प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि कक्षा 5वीं में कुल 15 हजार 2 सौ 86 विद्यार्थियों में से 14 हजार 9 सौ 38 कुल 97.72 प्रतिशत विद्यार्थी एवं कक्षा 8वीं में कुल जिले में सम्मिलित 9 हजार 3 सौ 86 में से 9 हजार 69 कुल 96.62 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। उन्होंने बताया कि अलीराजपुर जिले में 5 वी कक्षा के परिणामों में पूरे प्रदेश में 5वां स्थान एवं कक्षा 8वीं के परीक्षा परिणामों में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया । इस उपलब्धि पर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने समस्त विद्यार्थियों का शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूलों की छात्रा कुमारी बुशरा पिता जुनेद कुरैशी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। संभवत कुमारी बुशरा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:32 pm

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे डूंगरपुर:कार्यकर्ताओं को दिए जीत के टिप्स, पदाधिकारियों से लिया लोकसभा सीट का फीडबैक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार देर शाम को डूंगरपुर पहुंचे। दोवड़ा हवाई पट्टी पर स्वागत के बाद शहर के एक होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। बैठक में बांसवाड़ा और उदयपुर लोकसभा सीट पर जीत को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार शाम को विशेष चार्टर प्लेन से डूंगरपुर के दोवड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे। उनके साथ बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा भी प्लेन से आए। हवाई पट्टी पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, सुशील कटारा समेत कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कार से डूंगरपुर के तिजवड स्थित एक होटल पर पहुंचे। यहां भाजपा पदाधिकारियों के स्वागत के बाद एक हॉल में कार्यकर्ता मीटिंग ली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा पदाधिकारियों से वन टू वन परिचय लिया। इसके बाद बंद कमरे में पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए बांसवाड़ा और उदयपुर लोकसभा सीट को लेकर फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल 24 अप्रैल को मीडिया से बात करेंगे। इसके बाद प्रतापगढ़ जिले के लिए रवाना हो जाएंगे।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:30 pm

प्लॉट खरीदकर नहीं दिए 67 लाख:भिंड पुलिस ने ग्वालियर के चार चतुर एसोसिएट के डायरेक्टर समेत 4लोगों के खिलाफ की FIR

भिंड के जमीन कारोबारी से ग्वालियर के चार लोगों ने मिलकर प्लाट खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी की है। इस मामले में फरियादी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ 420 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सौरभ पुत्र रमेश शर्मा निवासी भिंड में पुलिस को बतायाकि उसने एक बीघा जमीन कुसुम शर्मा निवासी शिंदे की छावनी से गुठीना गांव में खरीदी थी। यह जमीन का सौदा करने के लिए चार चतुर एसोसिएट के डायरेक्टर अजय जादौन निवासी गदाई पुरा हजीरा और अशोक कुमार निवासी दीनदयाल नगर समेत अन्य दो युवकों के साथ भिंड आए। इस दौरान उन्होंने जमीन बेचने की बात कही। इसके एक महीने बाद पुन: अजय जादौन का फोन आया। उन्होंने बताया कि वो भिंड में है मुलाकात करना चाहते हैं। इस पर फरियादी का कहना कि उक्त डायेक्टर से मुलाकात की। इस पर अजय जादौन, अशोक कुशवाह समेत अन्य दो लोगों से बस स्टैंड पर मुलाकात हुई। इसके बाद उन्होंने गुठीना गांव की जमीन महंगे दामों में खरीदने की बात कही। इस पर फरियादी राजी हो गया। आरोपियों ने ये जमीन चार चतुर एसाेसिएट की बातकर दूसरे लोगों के नाम करवा दी। आरोपियों द्वारा तत्काल बैंक चेक दिए गए। परंतु ये चेक बाउंस हो गए। इसके बाद आरोपियों ने जल्द रकम देने का भरोसा दिया। इसके बाद आरोपी अब 67 लाख कीमत के प्लॉट नाम करवाने के बाद रकम देने से इनकार करने लगे। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पुलिस के समक्ष पूरी कहानी बयां की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:30 pm

डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक:आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

सोनभद्र में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024/उप निर्वाचन विधानसभा दुद्धी में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, नामांकन प्रक्रिया, सुविधा पोर्टल से सी-विजिल ऐप के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव लिए कार्यक्रम निर्धारित है। ऐसे में जनपद में राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा क्षेत्र एवं दुद्धी (अजजा) विधानसभा उपचुनाव के नामाकंन की प्रक्रिया 07 मई से कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न कराई जाएगी। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने वाले अभ्यर्थियों के अधिकतम 3 वाहन नामांकन स्थल से 100 मीटर दूर खड़े किये जायेंगें। अभ्यर्थी के साथ केवल 4 व्यक्ति ही प्रवेश करेंगें। उनका भी कलेक्ट्रेट गेट पर तालाशी के उपरान्त ही अन्दर प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। नामांकन स्थल पर पर्याप्त वीडियोग्राफी करायी जाएगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। वहीं उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशियों को आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार वाले समाचार-पत्रों व चैनलों में तीन बार आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में प्रकाशन कराना होगा। इसकी सूचना रिटर्निंग आफिसर को प्रस्तुत करनी होगी। इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:29 pm

अयोध्या एडी ने बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन:स्कूल की टूटी फर्श देखकर जल्द ठीक कराने के दिए निर्देश

अयोध्या में सहायक शिक्षा निदेशक मण्डल राम सागर पति त्रिपाठी मंगलवार को रुदौली के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में मिड-डे मील की स्थित जानी और बच्चों से स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं को भी परखा।एडी पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनिया मऊ पहुंचे। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन चखा और उसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान अधिकाधिक नामांकन कराए जाने पर बल दिया एवं बच्चों से संवाद भी स्थापित किया। विद्यालय की रंगाई पुताई पर संतोष व्यक्त करते हुए कायाकल्प के द्वारा विद्यालय में कोई भी कार्य न कराए जाने पर चिंता व्यक्त की एवं विद्यालय की टूटी फर्श कि मरम्मत कराए जाने के लिए प्रयास करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष, विद्यालय के सहायक अध्यापक नीलमणि त्रिपाठी, अविनाश पांडेय, अलका अग्रवाल, तृप्ता कुमारी आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:29 pm

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों की हुई संयुक्त गश्ती

अररिया 23 अप्रैल(हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल 52वीं बटालियन की बी कंपनी लेटी के जवानों ने नेपाल एपीएफ व मद्य निषेध के सुरक्षा बलों के साथ मंगलवार को भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त गश्ती की। लेटी कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट संतामान राय, नेपाल एपीएफ धानापट्टी के इंस्पेक्टर टेकेन्द्र कार्की और मद्य निषेध विभाग के एएसआई …

न्यूज़ इंडिया लाइव 23 Apr 2024 8:28 pm

झज्जर में रोड एक्सीडेंट में 2 की मौत:एक की बाइक कार से टकराई तो दूसरे के आगे नीलगाय आने से हादसा

हरियाणा के झज्जर में दो अलग अलग सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पहले हादसा झज्जर- बादली रोड पर कोट गांव के पास हुआ। कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा झज्जर के गांव ढ़ाकला के पास मोटरसाइकिल के सामने अचानक से एक नील गाय आने से हुआ है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी अनुसार बादली रोड पर हुए हादसे में मृतक की पहचान 52 वर्षीय श्री भगवान निवासी गांव खुगाई के रूप में हुई है l वह विवाहित था और उसका एक बेटा और एक बेटी हैं l वह झज्जर में रेवाड़ी रोड पर टायर पंक्चर की दुकान चलाता था। दुकान को बंद करके अपने घर जा रहा था और जैसे ही वह कोट गांव के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल के आगे रही कार चालक ने अचानक कार के ब्रेक मार दिए। बाइक कार में जा टकराई, उसकी मौत हो गई। दूसरी हादसे में गांव ढ़ाकला के 26 वर्षीय विकास की मौत हो गई l वह अविवाहित था। उसके दो भाई और एक बहन है l मृतक के पिता की झज्जर में आटा चक्की की दुकान है l वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर झज्जर से अपने गांव ढ़ाकला जा रहा था। जब वह गांव के पास पहुंचा तो अचानक मोटरसाइकिल के सामने नील गाय आने से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल पेड़ में जा टकराई।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:27 pm

28 करोड़ का घोटाला; मेयर ने CM को लिखा पत्र:उच्च स्तरीय जांच की मांग; अधिकारियों ने घोटाले को क्यों छिपाया, नाला टैपिंग प्रोजेक्ट की भी हो जांच

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम में हुए 28 करोड़ रु. के फर्जी बिल घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रमुख सचिव (नगरीय प्रशासन) को पत्र लिखा है। इसमें अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं कि उन्होंने इतने लम्बे समय तक घोटाले को क्यों छिपाए रखा? घोटाले की फाइलें कार में क्यों रखी थी और कैसे चोरी हो गई? उन्होंने 2022 से पहले हुए नाला ट्रैपिंग की भी जांच की मांग की है। इस मामले में मेयर ने अधिकारियों की भूमिका पर संदेह जताया है। उन्होंने सवाल उठाए कि फर्जी बिल दो साल पुराने कामों के आधार पर भुगतान के लिए पहुंचे तो इतने समय तक अफसरों ने घोटाला क्यों छुपाए रखा। नगर निगम के अकाउंट विभाग में ड्रेनेज लाइनों के 28 करोड़ रुपये के बिल भुगतान के लिए लगाए गए थे। जिस पर अफसरों को शंका हुई थी। इसके बाद पांच फर्मों के खिलाफ नगर निगम के एक्जीक्युटिव इंजीनियर सुनील गुप्ता ने केस दर्ज कराया। गुप्ता की कार से इस घोटाले की फाइलें भी चोरी हो चुकी है। अब तक पांच ठेकेदारों का पता भी नहीं चल सका है। पुलिस ने उनके पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। उसमें निगम की मेजरमेंट बुक का उपयोग हुआ। अफसर अपने हस्ताक्षर फर्जी बता रहे है, लेकिन बिल अकाऊंट विभाग तक पहुंचे कैसे? यह भी जांच का विषय है। मेयर भार्गव ने बताया कि पांच फर्मों के अलावा नाला टैपिंग प्रोजेक्ट के तहत हुए कामों की भी जांच होना चाहिए।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:27 pm

बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर 20 हजार का जुर्माना:आदतन अपराधी की किया दंडित, पुलिस ने की थी कार्रवाई

सोनागिर थाना में पुलिस ने आरोपी रामबाबू यादव को बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर धरा -122 के तहत कार्यवाही कर इस्तगासा न्यायालय में पेश किया गया। मंगलवार को न्यायालय ने आरोपी पर नगद 20 हजार रुपए के प्रतिभूति से दंडित किया है। सोनागिर थाना प्रभारी अरविन्द सिंह भदौरिया ने बताया कि, रामबाबू पिता राजाराम यादव निवासी गांव रावरी आदतन अपराधी है। आरोपी को प्रतिबंधित करने के लिए सोनागिर थाना ने धारा 110 जा.फौ. के तहत तहसील न्यायालय में पेश किया गया था। जिसे तहसील न्यायालय बड़ौनी ने 20 हजार रूपये की प्रतिभूति से 6 माह के लिए प्रतिबंधित किया था। आरोपी रामबाबू ने प्रतिबंधित होने के पश्चात अपनी गतिविधियों में सुधार न कर पुनः 25 दिसम्बर 2023 को अपराध घटित किया। जिससे थाना सोनागिर ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। साथ ही आरोपी रामबाबू के विरूद्ध की। पुलिस ने आरोपी रामबाबू यादव के खिलाफ धारा 122 जाफौ इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय बड़ौनी ने आरोपी को नगद 20 हजार रूपए की प्रतिभूति से दंडित किया।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:24 pm

नंदपुरी सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में मनाई हनुमान जयंती:संत प्रसादी और भंडारे का किया आयोजन, गौशाला को पशु आहार किया भेंट

नंदपुरी स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का पावन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 9:15 बजे अभिषेक किया गया और सामूहिक आरती का आयोजन 12:00 से किया गया। वहीं संत प्रसादी और भंडारा 1 बजे से शुरू किया गया जो 4 बजे तक चला। भजन संध्या का आयोजन 7:00 बजे से किया गया। वहीं, उत्सव में हैरिटेज की महापौर भुनेश गुर्जर एवं सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के महंत अवधेश आचार्य ने संत-महंतों की पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौशाला के लिए एक पिकअप चार पशु आहार भी रवाना किया गया।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:22 pm

2 मिनट में समझिए PM मोदी के भाषण का सार:संविधान खत्म करने के आरोपों के बीच सबसे बड़ा दावा; OBC-आदिवासियों पर कांग्रेस को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने जांजगीर-चांपा के सक्ती और महासमुंद लोकसभा के धमतरी में जनसभा को संबोधित किया। दोनों ही सभाओं में उनके निशाने पर कांग्रेस रही। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के साथ तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस को अहंकारी बताया, वहीं शबरी और ननिहाल से जोड़कर छत्तीसगढ़ का अपमान करने की बात कही। साथ ही आरक्षण और संविधान मामले में सरकार को घेरने में लगे विपक्षी पार्टियों को जवाब भी दिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के सिर फोड़ने वाले बयान को लेकर उन्हीं के क्षेत्र के लोगों खासकर महिलाओं को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश की। कहा कि माताएं-बहनें ही मेरी रक्षा कवच हैं। इसके अलावा एक बार फिर राज्य सरकार के कामों को गिनाया। चार ग्राफिक्स में पढ़िए मोदी के भाषण का सार... PM मोदी के पूरे भाषण का अपडेट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:22 pm

पीपाजी के जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा:भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, शहर में बनाए केसरिया तोरण द्वार

पीपाजी जयंती महोत्सव में मंगलवार को पीपाजी का जन्मोत्सव भक्तमाल पाठ पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ। इसके बाद पीपाजी की जन्मोत्सव की बधाइयां गाई। बधाई गीत में ‘चलो-चलो भक्तों पीपाधाम झूमते नाचे गाएंगे, आज आए हैं पीपाजी महाराज...’ और ‘लाला जन्म सुनी आयो, रानी मैया दे दो बधाई....’ सहित कई बधाई गीत पर भक्तजन भाव विभोर हो उठे। संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की जयंती के अवसर पर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा झिरी के महादेव से संत पीपाजी महाराज की पूजा अर्चना पीपाधाम के संत झंकारेश्वर त्यागीजी महाराज के साथ उपस्थित साधु संतों ने विधि-विधान से की और शोभायात्रा बैण्ड बाजों के भजन कीर्तन पर नाचते गाते झूमते भक्तों के साथ प्रारम्भ हुई। सुन्दर-सुन्दर पीपाजी महाराज की झांकी के साथ कई झांकियां शोभायात्रा में शामिल रही। शोभायात्रा प्रारम्भ होकर झालावाड़ के प्रमुख मार्ग मंगलपुरा चौराहा से होकर पुराने स्टेट बैंक के सामने से होकर बड़ा बाजार, सर्राफा बाजार होकर धोकड़े के बालाजी के सामने से पीपाधाम पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके भक्तों ने स्वागत किया। ठण्डा पेयजल शोभायात्रा में चल रहे भक्तों में वितरित किया। शोभायात्रा में झालावाड़ शहर के भक्तजनों के साथ अन्य कई जिलों से आए भक्तजनों ने भी इस शोभयात्रा में भाग लेकर भरपूर आनन्द लिया। शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर में केसरिया तोरण द्वार बनाए। शोभायात्रा में शामिल बाहर से आए संतों का भी शहर में जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा के पीपाधाम पहुंचने पर पूजा की गई प्रसाद चढ़ाया गया और आरती की। इसके बाद विशाल भण्डारा प्रारम्भ हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:21 pm

24 घंटे के भीतर दो ने लगाई फांसी:युवती ने घर और युवक ने सड़क किनारे किया सुसाइड

जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र मे पिछले 24 घंटे के भीतर दो लोगो ने फांसी लगाकर जान दे दी है। एक युवती ने घर के अंदर फांसी लगा ली। वहीं युवक ने सडक किनारे पेड़ मे फांसी लगाकर जान दे दी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालपुर मे 18 वर्षीय मोहिनी उर्फ नानदीदी ने अपने घर के अंदर फांसी लगा ली। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नवीन सिंह ने बताया कि घटना के समय वह घर मे अकेली थी। माता-पिता केल्हौरी रिश्तेदारी मे गए थे, जबकि भाई मजदूरी करने गया था। इस बीच दोपहर से सोमवार शाम 6 बजे के भीतर युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया। वहीं दूसरी घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र के जैतपुर तिराहां के पास हुई। जिसमें 25 वर्षीय अज्ञात युवक ने मंगलवार दोपहर सड़क किनारे पेड़ में फांसी लगा ली। दोनों मामलों मे पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:21 pm

यूपी में बिना सेनापति के उतरी आम आदमी पार्टी, संजय सिंह के भरोसे कर रही विपक्षी गठबंधन का प्रचार

कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व महासचिव दिनेश सिंह पटेल का कार्यकाल खत्म हो चुका है। ऐसे में प्रदेश संगठन में ही दो महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के पद खाली हैं और प्रचार की रणनीति ढंग से नहीं बन पा रही। यूपी प्रभारी संजय सिंह पर पूरे देश में प्रचार करने का जिम्मा है क्योंकि पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेता जेल में हैं।

जागरण 23 Apr 2024 8:20 pm

निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने किया अवलोकन:काम गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा कराने को कहा, मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई

बुरहानपुर के कलेक्टर भव्या मित्तल ने मंगलवार को शाहपुर और खकनार क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अफसरों से कहा काम जल्द और गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। इस दौरान विभिन्न विभागों के अफसर भी मौजूद थे। कलेक्टर ने एनआरएलएम भवन में स्थापित सौलर ड्रायर का निरीक्षण किया। भवन की छत, सीढ़िया बनाने को कहा। चयनित स्व सहायता समूहों को उद्यानिकी विभाग के तहत हल्दी और केला प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में जानकारी देने को कहा। उत्कृष्ट विद्यालय खकनार में निर्माणाधीन रसायन, भौतिक, जीव विभाग की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। आवश्यक उपकरण और अन्य सामग्री खरीदने के लिए प्रस्ताव सीएसआर के तहत तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही कहा स्कूल परिसर में उपजाउ मिट्टी डलवाकर छायादार, फलदार पौधे रोपित करें। वहीं शाहपुर में निर्माणाधीन स्कूल भवन का अवलोकन किया। मतदान जागरूकता शपथ दिलाई कलेक्टर ने उत्कृष्ट विद्यालय में हो रही पाककला स्पर्धा का अवलोकन किया। बीआरसी केके पाराशर ने बातया जनशिक्षा केंद्र के पहला स्थान प्राप्त रसोईयों द्वारा पाककला का प्रदर्शन करते हुए व्यंजन बनाए। इसका अवलोकन कलेक्टर भव्या मित्तल ने किया। मतदान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान बीएससी जितेंद्र कुलकर्णी, अशोक वानखेड़े, जयप्रकाश खन्ना सहित अन्य मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:19 pm

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया रोड शो:बीजेपी प्रत्याशी बोले - जिन्होंने अकबर को महान बताया उन्हें वोट मांगने का अधिकार नहीं

भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में मंगलवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां पर उनका रोड शो किया गया। पाडन पोल से यह रोड शो शुरू होकर मिठाई बाजार, गांधी चौक, सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष चौक, सिटी पेट्रोल पंप होते हुए गांधीनगर के शिवम गार्डन पहुंची। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम ने किया रोड शो डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने शाम को चित्तौड़गढ़ में रोड़ शो किया। डिप्टी सीएम यहां प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के समर्थन में आए हैं। उनके साथ यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी मौजूद रहे। रोड शो में सीपी जोशी पैदल-पैदल पाडन पोल होकर मिठाई बाजार, गांधी चौक, सदर बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष चौक, सिटी पेट्रोल पंप होते हुए गांधीनगर के शिवम गार्डन तक पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि 26 अप्रैल को सभी वोटर अपने घरों से निकलकर वोट डालने जरूर जाए। उन्होंने कहा कि एक-एक वोटर हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। पिछली बार से सीपी जोशी को 5 लाख से भी ज्यादा मतों से जिताया था। इस बार 10 लाख मतों से जिताना है। जिन्होंने अकबर को महान बताया उन्हें वोट मांगने का अधिकार नहीं वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जो लोग यह कहते थे कि राम कभी पैदा नहीं हुए। राम काल्पनिक है। जो अकबर को महान बताते हैं। जिन्होंने राम के लिए बना रहे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आने का निमंत्रण ठुकरा दिया। उनको चित्तौड़ की धरती पर खड़े होकर वोट मांगने का अधिकार नहीं है। बालाजी का गोटा घूमना है और 26 तारीख को वोट जरूर करना है। उन्होंने कहा कि इन राष्ट्र विरोधी ताकतों को वोट की पेटी में दफन कर सनातन का झंडा ऊंचा करना है। हमारा लक्ष्य है कि 26 तारीख को 50 प्रतिशत से भी ज्यादा मतदान हो सके।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:19 pm

Rajasthan: सीकर में भीषण सड़क हादसा, पुलिस की जीप पर पलटा पत्थरों से लदा ट्रक; 3 की मौत

सीकर के नीम थाना में पत्थरों के छोटे-छोटे टुकड़ों से भरा ट्रक पुलिस की जीप पर पलट गया। जीप में सवार तीन में से दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नीम का थाना क्षेत्र में पाटन पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जीप में सवार हो कर जा रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस की जीप पूरी तरह क्षतिगस्त हो गई।

जागरण 23 Apr 2024 8:17 pm

LU के 2 प्रोफेसर को 37 लाख का रिसर्च ग्रांट:कैंसर और ई-कचरा पर एडवांस शोध के लिए मिली धनराशि,एस्पायर योजना से मिला लाभ

लखनऊ विश्वविद्यालय की 2 फीमेल फैकल्टी, देश के टॉप 37 रिसर्चर के बीच जगह बनाने में कामयाब रही हैं।CSIR के एस्पायर योजना के तहत LU के रसायन विज्ञान विभाग की डॉ.शशि पांडे और भौतिकी विभाग की डॉ. रोली वर्मा का चयन इंटर-ट्रांस डिसिप्लिनरी साइंस योजना में हुआ हैं। कैंसर के इलाज में होगा फायदेमंद इनमें डॉ.शशि पांडे को नए कैंसर रोधी एजेंटों के विकास के लिए 22.5 लाख रुपये का शोध अनुदान प्रदान किया गया हैं। इन एजेंट की खास बात ये हैं कि ये एक साथ दो टारगेट पर काम कर सकेंगे। विशेष तौर पर ब्रेन कैंसर से जुड़े मरीजों के लिए ये शोध बेहद फायदेमंद होगा। ई-कचरे से मिलेगी राहत वही भौतिकी विभाग की डॉ.रोली वर्मा को 14.5 लाख के साथ एक SRF पद का अनुदान मिला हैं। उन शोध जल संसाधनों में ई-कचरे को पता लगाने पर हैं। उन्होंने पानी में लेड आयन का पता लगाने के लिए एक सेंसर विकसित किया हैं। इसके जरिए खतरनाक जल जनित बीमारियों से सुरक्षा और इलाज के लिए नई संभावनाएं प्रदान करेगा। दावा हैं कि इस प्रस्तावित डिजाइन से आंखों से जल प्रदूषण को आसानी से देखा जा सकेगा। और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के खर्च को कम करने में मदद मिलेगी।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:17 pm

गर्मियों की छुट्टी में बिहार से बाहर जाना हुआ आसान, इन शहरों के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर कई जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कराने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में 05 जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

न्यूज़18 23 Apr 2024 8:16 pm

हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:20 दिन पहले लाठियों से की थी मारपीट

प्रतापगढ़ में 20 दिन पहले हुई हत्या के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को गढ़वेला के जंगलों से पकड़ा है। जिन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। धमोतर थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि बीती 3 अप्रैल को गढवेला निवासी मंजू मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि बीती रात वह अपने पति अंबालाल के साथ घर में मौजूद थी, तभी पड़ोसी हीरालाल मीणा और नानालाल मीना हाथों में लाठी लेकर पहुंचे और उसके पति के साथ मारपीट की। लाठी से किए गए इस हमले में उसके पति अंबालाल की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में विशेष टीम का गठन किया। जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए, लेकिन ये हाथ नहीं आए। आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हीरालाल और नानालाल गढबेला के जंगल में छिपे हुए हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:16 pm

इंदौर में संस्था सेवा सुरभि का आयोजन:पानी वाले बाबा राजेन्द्रसिंह ने कहा - अभी इंदौर में बेंगलुरु जैसे जल संकट के हालात नहीं

इंदौर एक पानीदार शहर है, लेकिन यहां की नदी आईसीयू में पहुंच गई है। उसकी बीमारी का सही ईलाज करने के बजाय आप उसे ब्यूटी पार्लर में ले जा रहे हैं। मैं 1994 में पहली बार इंदौर आया था। यह ऐसा सांस्कृतिक शहर है, जो किसी भी मुद्दे पर सामूहिक चिंतन कर उनका निराकरण ढूंढ लेता है। हर जगह वाटर रिचार्जिंग कामयाब नहीं होते। यह समझ से परे बात है कि जब यहां नर्मदा का अगला चरण आ गया तो फिर धरती का पेट खाली कर बोरिंग क्यों किए जा रहे हैं। यहां का वास्तविक वाटर बैंक बहुत तेजी से खाली हो रहा है। शहर के युवा महापौर को इस मामले में पूरी संजीदगी के साथ प्रयास करना होंगे। शहर में अभी बेंगलुरु जैसे हालात नहीं बने हैं। पानी वाले बाबा के नाम से प्रख्यात और तरुण भारत संघ के संस्थापक जल विशेषज्ञ राजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को प्रेस क्लब सभागृह में संस्था सेवा सुरभि द्वारा आयोजित ‘बेंगलुरु जैसे जल संकट से बचने के लिए क्या करें इंदौर’ विषय पर बोलते हुए उक्त बातें कहीं। शुरू में आई.आई.एस.टी. के ग्रुप एडवाइजर अरुण भटनागर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पद्मश्री जनक पलटा, अनिल त्रिवेदी, अरविंद बागड़ी एवं राजेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था सेवा सुरभि की ओर से महापौर पुष्यमित्र भार्गव को शहर की जल समस्या के संदर्भ में प्रतिवेदन संस्था के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा ने भेंट किया, जिसका वाचन कार्यक्रम के सूत्रधार संजय पटेल ने किया। अतिथियों का स्वागत पर्यावरणविद् जयश्री सिक्का, अतुल शेठ, अनिल मंगल आदि ने किया। कार्यक्रम की भूमिका पर्यावरणविद् ओ.पी. जोशी ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। एक साथ बैठकर किसी भी समस्या पर चिंतन कर लेते हैं राजेन्द्र सिंह ने इंदौर की तारीफ के साथ अपने व्याख्यान की शुरुआत करते हुए कहा कि यहां के लोग एक साथ बैठकर किसी भी समस्या पर चिंता और चिंतन कर लेते हैं और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर निर्णय लेते हैं। मैं लंबे समय बाद यहां आया हूं और कुछ हद तक देखा भी है कि यहां क्या-क्या बदला है। यह शहर अभी भी पानीदार है। 1994 में पहली बैठक में नर्मदा के अगले चरण के पानी को इंदौर लाने की बात हुई थी, जो अब पूरी हो चुकी है, लेकिन कुछ बातें चिंताजनक कही जाना चाहिए - एक तो यह कि यहां का जो वास्तविक वाटर बैंक है वह बहुत तेजी से खाली हो रहा है। धरती के नीचे का पानी क्यों निकाला जा रहा है, जबकि यहां नर्मदा का पानी आ चुका है, यह समझ परे है। दूसरी बात यह है कि हर जगह वाटर रिचार्जिंग कामयाब नहीं होते। जहां धरती के ऊपर लगे पौधों से सामान्य रूप से पता चल जाता है कि वहां की मिट्टी में पानी है या नहीं। इसलिए यह जरूरी है कि जहां भी रिचार्ज करना है, वहां पहले जांच कर लें और उसके बाद रिचार्ज करें। जहां तक इंदौर की नदी की बात है मुझे लगता है कि वह आईसीयू में चली गई है। उसे एक बहुत बड़े डॉक्टर की जरूरत है। बीमारी कुछ और है, लेकिन उसका उपचार आप ब्यूटी पार्लर में ले जाकर कर रहे हैं। इस पर जो भी पैसा भी पैसा खर्च हो रहा है, वह सही उपचार पर होना चाहिए।महापौर पुष्यमित्र भार्गव को इंगित करते हुए पानी वाले बाबा ने कहा कि वे युवा हैं और उन्हें काफी लम्बे समय तक काम करना है। नदी के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण भी हो रहे हैं। नदी के ब्लू, ग्रीन और रेड झोन के अनुसार कार्रवाई होना चाहिए। अभी इंदौर में बेंगलुरु जैसे संकट के हालात नहीं है। बेहतर यही होगा कि अपने प्राकृतिक संसाधनों को ठीक करें और उपलब्ध जल का सही उपयोग करें।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:15 pm

आंधी-बारिश ने बदला हापुड़ का मौसम:किसानों की बढ़ी चिंता, भीगने से काला हुआ गेहूं, टेंपरेचर गिरने से गर्मी से राहत

हापुड़ का मौसम मंगलवार को बार-बार बदलता रहा। सुबह तेज धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई, लेकिन दोपहर को आसमान में बादल छा गए। उम्मीद थी कि बारिश होगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि देर शाम तेज आंधी के बीच बारिश होने लगी, जिसके बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। वहीं किसान मायूस दिखे। पिछले कई दिनों से तल्ख धूप और लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को भी सुबह से ही मौसम साफ था और तल्ख धूप खिलनी शुरू हुई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता चला गया, वैसे-वैसे ही सूरज के तेवर तल्ख होते चले गए, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। कुछ सेकेंड धूप में रूकते ही लोगों का शरीर झुलसने लग गया। लू के थपेड़ों ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। ऐसे में लोग तरह-तरह के उपाय कर गर्मी से राहत पाने का प्रयास करते रहे। हालांकि दोपहर करीब दो बजे आसमान में बादल छाने शुरू हो गए। कुछ देर में ही आसमान को काले बादलों ने ढक लिया, लेकिन बादलों का यह सिलसिला कुछ देर ही रहा और बादल छट गए। इसके बाद तेज धूप निकलने से लोगों को फिर गर्मी का सामना करना पड़ा। शाम को आई तेज आंधीहापुड़ का मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन शाम को तेज आंधी आई। इसके बाद बारिश होने लगी। बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली। इन दिनों बारिश आने से किसानों को फसल के नुकसान की चिंता है। किसान सहदेव शास्त्री ने बताया कि उनके खेत में गेहूं की फसल लगी हुई है। काफी फसल कट चुकी है। ऐसे में बारिश होने से फसल भीग गई। गेहूं काला हो जाएगा, जिससे फसल के दामों में गिरावट आएगी। इसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा। इसलिए किसान बारिश बंद होने की दुआ कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:14 pm

सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य और शिक्षको के बीच विवाद:जिला शिक्षा अधिकारी जांच करने पहुंचे, शिक्षकों ने कहा- टारगेट करके परेशान किया जाता है

प्रदेश सरकार ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सीएम राइज स्कूल खोले थे। विदिशा का सीएम राइस स्कूल बच्चो को शिक्षा देने की जगह प्राचार्य और शिक्षको के बीच विवाद की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है । दरअसल, सीएम राइज स्कूल की प्राचार्य दीप्ति शुक्ला और स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच में मनमुटाव और विवाद का घटनाक्रम सामने आया है। तीन दिन पहले की गई शिकायत की जांच करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राम कुमार ठाकुर बरईपुरा स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने शिक्षकों से और प्राचार्य से अलग-अलग बात की। शिक्षकों का कहना है कि प्राचार्य दीप्ति शुक्ला तानाशाही रवैया अपना रही हैं। शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। शिक्षक बलराम चौधरी ने बताया कि एक डेढ़ साल से प्राचार्य और शिक्षकों के बीच विवाद चल रहा है। प्राचार्य अपनी मनमर्जी चल रही है। हर 15 दिन में डिसीजन बदलना, टाइम टेबल बदलना। अगर किसी शिक्षक ने कुछ बोल दिया तो उसको टारगेट करके परेशान किया जाता है। हम चाहते हैं कि आपसी समन्वय से स्कूल चले और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। वहीं परीक्षा विभाग की महिला शिक्षक ने बताया कि हमें स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया जा रहा है । 24 से ज्यादा शिक्षक प्राचार्य के व्यवहार से परेशान है। उन्होंने प्राचार्य को बदलने की मांग की । इन सब आरोपी के बीच प्राचार्य दीप्ति शुक्ला का कहना है कि शिक्षक पूर्व में जिस प्रकार से अपने पुराने धर्रे पर चलते थे। सीएम राइस स्कूल का संचालन उसी तरह से करने की उनकी मंशा है । शिक्षक समय से पहले छुट्टी चाहते हैं ताकि वह ट्रेन से अपने घर वापस जा सके । उन्होंने बताया की स्कूल के 8 शिक्षक अपडाउन करते है । उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ शिक्षकों को ही परेशानी है। एक शिक्षक के बारे में उन्होंने कहा कि उनका ट्रांसफर हो चुका है लेकिन वह जाना नहीं चाहते और वही हमारे खिलाफ माहौल बना रहे हैं। दीप्ति शुक्ला ने यह भी कहा- सिर्फ शिक्षकों को परेशानी है कोई भी बच्चों या उनके पलकों को किसी प्रकार की भी परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं नियमों से काम करने का बोलती हूं। जिसके वजह से शिक्षक मेरे विरोध कर रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी राम कुमार ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर समस्या को सुलझाने और स्कूल में किसी प्रकार का मनमुटाव न हो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके बारे में उन्होंने दिशा-निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:13 pm

इंदौर के सुभाष चौक में श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव:बाबा का हुआ स्वर्ण शृंगार, फल और मिठाइयों का महाभोग, भक्तों ने कतार में लगकर किए दर्शन

शिव विलास पैलेस सुभाष चौक स्थित श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव पूर्ण आस्था और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हनुमानजी का स्वर्ण शृंगार किया गया और गर्भगृह को फूलों और केल के पत्तों से सजाया गया। इसके साथ ही हनुमानजी की पसंद के अनुसार विभिन्न तरह के फल, सूखे मेवे और मिठाइयों का महाभोग लगाया गया। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ मंदिर के पुजारी जीतू गुरु के अनुसार सुबह 6 बजे घंटे-घड़ियाल, झांझ-मीजेर और शंख बजाते हुए कांकड़ा आरती की गई। इसके बाद संगीतमय सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया। मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। भक्तों ने कतार में लगकर दर्शन और पूजन-अर्चन किया।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:12 pm

गुरुग्राम में 3 मजदूर मिट्‌टी में दबे, 1 की मौत:बेसमेंट की खुदाई करते हादसा; मजदूरों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-92 में बिल्डर की साइट पर बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से 3 मजदूर दब गए। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य को सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं, घटना से गुस्साए मजदूरों ने मौके हंगामा कर दिया और जमकर तोड़फोड़ भी की। इस दौरान मजदूरों ने एम्बुलेंस को भी तोड़ दिया। पुलिस ने बल प्रयोग करके मजदूरों को खदेड़ना पड़ा। मौके पर पहुंची एसीपी शिवअर्चन शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मजदूरों को काम करने के लिए कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे। मामले में शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसीपी शिवअर्चन शर्मा के मुताबिक, सेक्टर-92 के गांव मेवका में सिग्नेचर ग्लोबल की तरफ से प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है। इसमें करीब 50 फीट गहरी बेसमेंट का निर्माण करने के लिए खुदाई की जा रही थी। मंगलवार शाम करीब सवा 4 बजे खुदाई करते हुए अचानक मिट्टी ढह गई, जिसमें तीन मजदूर दब गए। आनन फानन में यहां मौजूद अन्य मजदूरों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य तेजी से किया जाने लगा। जब तक मिट्टी में दबे मजदूरों को निकाला जाता, तब तक एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के रहने वाले 31 वर्षीय सिद्धू मरांडी के रूप में हुई। मजदूर की मौत से गुस्साए अन्य मजदूरों ने यहां हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं शव को ले जाने के लिए मौके पर आई एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। दूसरी एंबुलेंस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस की मानें तो फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिनकी हालत स्थिर है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:11 pm

सोनभद्र में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्मिकों को किया प्रशिक्षित:प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश, मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

सोनभद्र के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में मतदान कार्मिकों के प्रथम दिवस का प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक सौरभ गंगवार ने निरीक्षण किया। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान अधिकारी प्रथम और पीठासीन अधिकारी को मास्टर ट्रेनर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा व जिला कृषि अधिकारी डाॅ. हरि कृष्ण मिश्रा द्वारा प्रशिक्षित किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम से निर्वाचन सम्बन्धी प्रश्न पूछे। ईवीएम मशीन सम्बन्धी जानकारी ली। उन्होंने मतदान कार्मिकों से प्रश्न पूछे कि मशीनों को कैसे जोड़ा जायेगा। कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट और वीवीपैट को जोड़ने का क्या क्रम होगा। मॉक पोल कैसे होगा, मॉक पोल की पर्ची किस लिफाफे में रखकर शील्ड की जायेगी। सीआरसी का फुल फार्म क्या है, मतदाता रजिस्टर क्या होता है, मत पत्र लेखा कैसे तैयार किया जाता है। पीठासीन अधिकारी की डायरी क्या होती है और कैसे भरी जाती है आदि महत्वपूर्ण प्रश्न किये। उन्होंने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि गम्भीरता पूर्वक पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, जो कुछ शंका हो उसका समाधान अपने मास्टर ट्रेनर से कर लें। उन्होंने कहा कि ईवीएम को जोड़ना सीखे लें, मशीन सम्बन्धित सभी प्रक्रिया को अच्छी तरह से जान लें। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान कार्मिकों को गम्भीरतापूर्वक एवं अच्छे से प्रशिक्षित करें। ताकि निर्वाचन की प्रक्रिया को मतदान कार्मिक अच्छे से समझकर जनपद में मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करायें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी मतदान कार्मिक किसी कारण बस अभी तक प्रशिक्षण नही प्राप्त किये है। वह अगले दिवस के प्रशिक्षण में प्राप्त कर ले अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामाशंकर यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरएस मौर्या, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:10 pm

'इंडिया नाम चुराकर भ्रष्टाचारियों को बचाने एकजुट हुए परिवारवादी':सतना में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- भारत अब बदलता नहीं बदला हुआ देश बन चुका

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को सतना में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश अब बदलता भारत नहीं, बदल गया भारत बन चुका है। मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का मान बढ़ा है, हमने हर क्षेत्र में तरक्की की है। यह सब इसलिए सम्भव हो सका है क्योंकि जनता ने देश को स्थिर सरकार दी। देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए तीसरी बार भी मोदी के नेतृत्व में स्थिर सरकार बनाने की जरूरत है। भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह के पक्ष में स्थानीय बीटीआई मैदान में आयोजित सभा के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडिया का नाम चुरा कर सारे परिवारवादी - घोटालेबाज भ्रष्टाचार बढ़ाने और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट हो गए हैं। इस घमण्डिया गठबंधन में शामिल दल और उनके नेताओं ने कोयला, चारा, 2 जी, 3 जी, जीजा जी घोटाला, चीनी - चावल घोटाला, पनडुब्बी- अगस्टा वेस्टलैंड घोटाला, कॉमन वेल्थ गेम,टीचर भर्ती, लैपटॉप, रिवर फ्रंट, शराब, दवा जैसे तमाम घोटाले किए। इन्हें सिर्फ अपने परिवार की चिंता है बाकी सब झुनझुना बजा रहे हैं। सोनिया-राहुल, प्रियंका, लालू - तेजस्वी, पावर- सुले, ठाकरे, स्टालिन, ममता, अखिलेश सब को अपने अपने परिवार की चिंता है। मोदी भ्रष्टाचार हटाने को कहते हैं तो ये भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गठबंधन करते हैं। इस गठबंधन के सोनिया - राहुल, लालू, पी चिदम्बरम - कीर्ति चिदम्बरम, संजय सिंह समेत तमाम नेता बेल में हैं तो केजरीवाल,सिसोदिया,सतेंद्र जैन जैसे कई नेता जेल में हैं। इन्हें जनकल्याण-विकास से कोई मतलब नहीं है। अपना विकास ही इनके लिए सौभाग्य है। ये सब चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। मोदी ने सिखाई पॉलिटिक्स ऑफ डिलीवरीभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डाने कहा कि 10 साल में मोदी के नेतृत्व में राजनीति का चाल-चरित्र और चेहरा सब बदला है। पहले लोगों में उदासीनता थी, लोगों को लगता था कि कुछ बदलने वाला नहीं है, लेकिन आज वही लोग विकसित भारत का संकल्प लेकर चल रहे हैं, यही बदलता भारत है। आज भारत का स्थान दुनिया मे ऊंचा हुआ है, ये मोदी के नेतृत्व के ही कारण हुआ है। आपने 10 साल पहले किसी कांग्रेसी नेता को अपना रिपोर्ट कार्ड रखते सुना है क्या? ये रिपोर्ट कार्ड की राजनीति, पॉलिटिक्स ऑफ डिलीवरी मोदी ने सिखाई है। नड्डा ने कहा कि आज हम स्थिर सरकार की, 400 पार की बात कर रहे हैं, इसलिए गणेश सिंह का दिल्ली जाना जरूरी है। ये ताकत हमारे पास नहीं आपके वोट में है। जनता ने स्थिर सरकार बनाई तो राम मंदिर बनाहम नारा लगाते थे, एक देश में दो निशान, दो विधान नहीं चलेंगे, लेकिन जब आपने मोदी को मौका दिया तो कश्मीर हमारा अभिन्न अंग बन गया। इन्हीं गणेश सिंह की उंगली ने बटन दबाया था। हमने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन हमारा उपहास उड़ता था कि तारीख नहीं बताएंगे, जब आपने स्थिर सरकार दी, राम मंदिर में रामलला प्रतिष्ठित हो गए। सिटीजन अमेंडमेंट बिल न होने से सिंधी भाइयों को मुस्लिमों को नागरिकता नहीं मिल रही थी। स्थिर सरकार आई तो वह भी बन गया। अब बदलता भारत नहीं, बदल गया भारत है। कभी हम अर्थ व्यवस्था के मामले में 11वें नंबर पर थे, आज ब्रिटेन को पछाड़ कर 5वें नंबर की अर्थ व्यवस्था बन गए। इस बार आपका वोट भारत को तीसरे नंबर पर लाएगा। ऑटो मोबाइल में हम जापान से आगे तीसरे नंबर पर हैं। दवा बनाने में भी हम अग्रणी हैं। सबसे सस्ती और प्रभावी दवा भारत में बन रही है। 10 साल पहले हमारे गणपति भी चाइना से आते थे, खिलौने और पूजा की सामग्री चाइना में बनती थी। हमने साढ़े 3 गुना एक्सपोर्ट बढ़ाया। पेट्रो केमिकल इंडस्ट्री में भी हम आगे आ गए हैं। आज मोबाइल में मेड इन इंडिया लिखा है। ये आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर है। देश मे 1 लाख 65 हजार किमी हाईवे बने हैं जबकि 51866 किमी रेल विद्युतीकरण हुआ। योजनाएं और संकल्प पत्र के वादे गिनाएभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में गरीब, शोषित, महिलाओं, युवाओं सबको योजनाओं के जरिए ताकत मिली है। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र के बिंदुओं का जिक्र करते हुए बताया कि पीएम किसान निधि अगले 5 वर्ष तक चलती रहेगी। 80 करोड़ लोगों को 5 किलो खाद्यान्न भी मिलता रहेगा। सीएम किसान निधि भी मिलती रहेगी। 10 करोड़ को उज्ज्वला गैस दी गई। पीएम आवास योजना में अपार्टमेंट बन रहे हैं। पुराने दिनों की बात करते हुए नड्डा ने कहा कि जब 1993 में मैं विधायक बना था, तब हमें 2 आवास योजना मिलती थी। आज पीएम ने 4 करोड़ घर बना दिए। अब 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लिया है। 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को आयुष्मान का लाभ मिलेगा। किन्नरों को भी इसका लाभ मिलेगा। कोई भी 70 साल से ऊपर का बुजुर्ग आयुष्मान भारत से वंचित नहीं रहेगा। विकास में पीछे नहीं रहा सतनापीएम ने जो काम किए उसमें सतना भी पीछे नहीं रहा है। 155 करोड़ के काम स्मार्ट सिटी में हुए, मेडिकल कॉलेज बना। गणेश सिंह अक्सर मुझसे संसद में मांग करते थे। वंदे भारत ट्रेन मिली, 272 करोड़ की लागत से स्टेशन और 7 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट बन रहा है। दोनों वर्ल्ड क्लास बनेंगे। हम विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अब तो नर्मदा का पानी भी सतना आएगा और किसानों के खेत खुशहाली से भर जाएंगे। मैं भी कांग्रेसी राज में एमएलए बना था, 40 सड़कें बनाने के लिए 40 लाख मिलते थे। आज गांवों में सड़कें बनी हैं। ये विकास की कहानी है। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दींजेपी नड्डा ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं बैठे-बैठे आपके चेहरे पढ़ रहा था, तालियां सुन रहा था। मुझे जो ऊर्जा दिखी, उससे स्पष्ट है कि आपने गणेश सिंह को पुनः दिल्ली भेजने का मन बना लिया है। ये सिर्फ गणेश सिंह को दिल्ली भेजने का नहीं, विजय संकल्प के साथ विकसित भारत के लिए एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में स्थिर सरकार बनाने का चुनाव है। मुख्यमंत्री बोले- सबसे पहले विकसित होंगे सतना के देवस्थानसीएम डॉ. मोहन यादव ने हनुमान जयंती पर भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट को प्रणाम करते हुए कहा कि भगवान राम और कृष्ण के देव स्थान विकसित करने के अभियान में सबसे पहले सतना जिले में स्थित चित्रकूट के देवस्थान विकसित होंगे। हमने चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाया है। उन्होंने सतना को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात में जेपी नड्डा के योगदान का जिक्र करते हुए कहा केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद बरगी का पानी सतना आएगा। उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी नड्डा ही होंगे। सतर्क रहें और हर बूथ पर कमल खिलाएं- वीडी शर्माभाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये चुनाव मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है, जिसे देश की जनता लड़ रही है। आज देश चाहता है कि पीएम मोदी ने गरीबों के जीवन के जो बदलाव लाने का काम किया है, उसके लिए वे तीसरी बार मोदी को पीएम बनाएं। मोदी ने भारत को भय, भूख भ्रष्टाचार मुक्त किया है। सतना में हमें सतर्क रहने की जरूरत है। मोदी ने कहा है कि मेरी तो सिर्फ 4 ही जातियां गरीब, किसान, युवा और महिलाएं हैं, लेकिन कुछ लोग सतना में सामाजिक भेद पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं आज आशीर्वाद मांग रहा हूं कि सतना के हर बूथ पर आपको कमल खिलाना है। प्रदेश को बीमारू-सतना को पिछड़ा देखना चाहती है कांग्रेससांसद एवं भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सतना का विकास नहीं दिखता। उनके प्रत्याशी मध्यप्रदेश और सतना का 20 साल पुराना वो गौरव वापस लाने की बात करते हैं, जब सतना बेहद पिछड़ा और मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था। वो सतना को फिर से पिछड़ा और मध्यप्रदेश को बीमारू देखना चाहते हैं। सतना पिछड़ा जिला होता था लेकिन आज विकसित जिला है। जल्दी ही सतना में नर्मदा और सोन का मिलन होगा जो मंदाकिनी गंगा में मिलकर त्रिवेणी बनाएगी। मोदी का कहना है कि हमने काम किया है काम करेंगे। सबका साथ सबका विकास हमारा नारा है।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:09 pm

होटल शांति में आबकारी अमले ने दी दबिश:78 पेटी देशी-विदेशी सहित 3 लाख का माल जब्त

जिले के अंजड़ स्थित होटल शांति में दबिश देकर आबकारी अमले ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। आबकारी विभाग की टीम ने शराब जब्त करते हुए आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया है। जिला आबकारी अधिकारी आरसी बारोड़ ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के आदेश पर अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी बारोड़ के निर्देशन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश मंडलोई के मार्गदर्शन में जिला उड़नदस्ता प्रभारी आनंदपालसिंह मंडलोई के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार शाम को आबकारी वृत्त अंजड़ स्थित होटल शांति में अचानक दबिश दी। इस दौरान टीम ने होटल संचालक आरोपी संदीप पिता भगवानसिंह मंडलोई के मकान की तलाशी ली तो उसमें कुल 78 पेटी विभिन्न प्रकार की देशी-विदेशी शराब सहित बियर मिली। टीम ने मौके से 78 पेटी शराब को जब्त कर आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत 3 लाख 1 हजार 600 रुपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 के तहत आबकारी उपनिरीक्षक बीएस जमरा द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में एसआई केके शर्मा, केएस मांगोदिया, कमलेश बामनिया, एचसी राजेंद्र जायसवाल, आरक्षक प्रदीप भावसार, हुकुमचंद पाटीदार, गंगा सोलंकी तथा प्रिया सुलिया का विशेष योगदान रहा।

दैनिक भास्कर 23 Apr 2024 8:07 pm