ग्वालियर के चर्चित शिवाय अपहरण कांड में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। अपहरण कांड में दो नए नाम सामने आए हैं। यह भी कारोबारी और उसके साले के परिवार के करीबी हैं। अब तक अपहरण कांड में चार की जगह छह आरोपी सामने आ चुके हैं।शक्कर कारोबारी 6 साल के बेटे शिवाय के अपहरणकांड की जांच में जुटी ग्वालियर पुलिस की स्पेशल टीमों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। मामले में दो और अपहरणकर्ताओं की भूमिका सामने आई है। जिन दो नामों का खुलासा हुआ है, वह पर्दे के पीछे से काम कर रहे थे। पुलिस टीम ने उनकी पहचान कर ली है। अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। सूत्रों के अनुसार जो दो नए नाम सामने आए हैं वह भी परिवार के करीबी हैं। इनमें से एक आरोपी दूसरे राज्य में है। क्राइम ब्रांच की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। ...तो तीन दिन पहले ही हो जाता शिवाय का अपहरण पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि शिवाय का अपहरण करने वाले लगातार उसके घर पर निगरानी रखे हुए थे। अपहरण की घटना 13 फरवरी की सुबह उस समय हुई थी जब शिवाय की मां उसे स्कूल बस तक छोड़ने जा रही थी। असल में यह पहला प्रयास नहीं था। अपहरणकर्ता इससे तीन दिन पहले सोमवार (10 फरवरी) को भी पूरी फिल्डिंग लगा चुके थे। बदमाश शिवाय के घर के आसपास ही घात लगाकर बैठे थे, लेकिन शिवाय बीमार था और डॉक्टर ने दो से तीन दिन स्कूल न भेजने की सलाह दी थी। यही कारण है कि वह स्कूल जाना ताे छोड़ो पूरे दिन घर से बाहर भी नहीं निकला था। अगर वो बीमार नहीं होता तो तीन दिन पहले ही उसका अपहरण हो जाता। अपहरण से पहले कई बार की रिहर्सल पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह पिछले दो माह से अपहरण की योजना बना रहे थे। करीब एक दर्जन से ज्यादा बार अपहरण की रिहर्सल भी कर चुके थे। इस दौरान प्लानिंग में जो कमी आई, उसे पूरा कर फुल प्रूफ योजना तैयार की थी। लेकिन ग्वालियर पुलिस पीछा करते हुए मुरैना तक आ गई। इससे पूरा प्लान बिगड़ गया। फिरौती मांगने के लिए भी शिवाय के मामा को चुना गया था। जिससे इसकी भनक पुलिस को ना लगे। लेकिन आरोपी बारह घंटे भी पकड़ को संभाल नहीं पाए और उसे छोड़ कर भागना पड़ा। उनका मानना था कि पकड़ (बच्चे) छोड़ने पर पुलिस शांत हो जाएगी। पड़ जाएगी और वह सुरक्षित बच जाएंगे, लेकिन पुलिस लगातार लगी रही और वह पकड़े गए। विशाखापट्टन और चंबल में बदमाशों की सर्चिंगसीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए ग्वालियर पुलिस की आधा दर्जन टीमें सोमवार रात मुरैना रवाना हो गई हैं। तीन टीम एक आरोपी की तलाश में दक्षिण भारत के विशाखापट्टन के लिए रवाना हो गई हैं। एक आरोपी के यहीं भागने की खबर मिली है। शिवाय कांड के बाद स्कूलों ने सख्त किए नियम के बाद प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। कुछ स्कूल यह नियम लागू कर रहे हैं कि बस पिकअप पॉइंट पर सिर्फ मां-पिता ही बच्चों को लेने और छोड़ने आएंगे। यदि बच्चा अकेला आया तो अभिभावकों को चेतावनी दी जाएगी। बच्चों को घर से ही पिक करने के लिए कुछ स्कूल अपने यहां छोटे वाहन शुरू करने का विचार कर रहे हैं। स्कूल गेट पर भी आने-जाने के नियम कड़े कर दिए गए हैं।सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल, प्रगति विद्यापीठ स्कूल, मॉर्निंग स्टार स्कूल के संचालकों और प्राचार्यों से दैनिक भास्कर की बातचीत में यह बातें निकलकर आई हैं।
दैनिक भास्कर
19 Feb 2025 7:21 am