डिजिटल समाचार स्रोत

फंदे से लटकी महिला का तीसरे दिन मेडिकल-बोर्ड से पोस्टमॉर्टम:बॉडी परिजन को सौंपी; 3 बच्चों की मां थी, दिमागी हालत थी खराब

बांसवाड़ा के कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के मस्का बड़ा गांव में बुधवार फंदे पर लटकी मिली महिला का शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया। बुधवार सुबह तीन बच्चों की मां ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। परिजन ने पुलिस को सूचना दी थी। दिमागी हालत खराब थी ​कसारवाड़ी थाने के हेड कांस्टेबल शांतिलाल ने ने बताया- मस्का बड़ा गांव निवासी कनीता (35) पत्नी उदय सिंह पणदा ने बुधवार सुबह सुसाइड कर लिया। परिजन ने पुलिस को सूचना दी। कसारवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन की मदद से शव को फंदे से उतारा और महात्मा गांधी (एमजी) अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार कनीता की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। सुसाइड की घटना के बाद बुधवार शाम 4:30 बजे शव को एमजी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। गुरुवार शाम को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजन को सुपुर्द किया। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि पीहर पक्ष के लोग कहीं गए हुए थे, इस कारण देरी हुई। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:43 pm

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुआ कार्यक्रम:हरिऔध कला भवन में किया गया सजीव प्रसारण दिखाई गई लघु फिल्म

आजमगढ़ में राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन और स्वदेशी का संकल्प कार्यक्रम प्रधानमंत्री अध्यक्षता में दिल्ली में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन लखनऊ में लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन के पश्चात् वंदे मातरम् के इतिहास से सम्बन्ध में सम्बोधन किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक की उपस्थिति में देखा गया। इसके साथ ही वंदे मातरम् पर आधारित लघु फिल्म को देखा गया। 150 वर्ष होने पर किया गया कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत ‘‘वंदे मातरम्’’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 07 नवम्बर, 2025 से 7 नवम्बर, 2026 तक भव्यतापूर्ण ढंग से समारोह मनाया जायेगा। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उक्त समारोह पूरे प्रदेश में चार चरणों यथा- प्रथम चरण-7 से 14 नवम्बर, 2025 तक, द्वितीय चरण (गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के साथ) दिनांक 19 से 26 जनवरी 2026 तक, तृतीय चरण (हर घर तिरंगा-2026 के साथ) दिनांक 7 से 15 अगस्त, 2026 तक और चौथा चरण (समापन समारोह) -1 से 7 नवम्बर, 2026 तक भव्य ढंग से मनाया जायेगा। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा कम्पोजिट विद्यालय एलवल, जूनियर हाई स्कूल जाफरपुर एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ के छात्र/छात्राएं और संबंधित विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:43 pm

संभल में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग:5 लाख से अधिक का सामान जला, दमकल ने आग पर पाया काबू

संभल जिले में एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग लग गई। इस घटना में गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, जिससे गोदाम मालिक को भारी नुकसान हुआ है। पड़ोसियों की सूचना पर गोदाम मालिक, दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना संभल जनपद की तहसील गुन्नौर के थाना बबराला कस्बा क्षेत्र की है। पंकज गुप्ता के गोदाम में आग लगने का पता तब चला जब पड़ोसियों ने घना धुआं देखा। उन्होंने तुरंत गोदाम मालिक को सूचित किया। घनी आबादी वाले क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से गोदाम में रखे फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। गोदाम मालिक पंकज गुप्ता ने बताया कि उन्हें आग लगने के कारणों की कोई जानकारी नहीं है। इस अग्निकांड में 5 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। दमकल विभाग और पुलिस अभी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:43 pm

गोहाना में घर जलाने के दो और आरोपी गिरफ्तार:रंजिश में 20 लाख का नुकसान हुआ; पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया

सोनीपत जिले के थाना सदर गोहाना पुलिस ने घर में आगजनी के मामले में दो और आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनीपत के शामड़ी बुरान निवासी राहुल उर्फ शेरा और पानीपत के लाखू बुआना निवासी रोहित उर्फ रंगा के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना 5 अक्टूबर को हुई थी। शामड़ी बुरान निवासी सुनील ने 6 अक्टूबर को थाना सदर गोहाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे मोहित पुत्र कृष्ण और उसके साथी दीपक पुत्र जगत ने उनके घर में आग लगा दी थी। यह आगजनी बिहारी मजदूरों से हुए झगड़े की रंजिश के चलते की गई थी। आगजनी में घर का एक कमरा पूरी तरह जल गया, जिसमें थार कूलर, इन्वर्टर बैटरी, चारपाई, तख्त, गद्दे, गैस सिलेंडर, चूल्हा, बिजली का मीटर, पानी की मोटर, टीवी, दरवाजा और खिड़की शामिल थे। इसके अतिरिक्त, घर के घेर में खड़े दो ट्रैक्टर, एक गाड़ी और दो स्कूटी भी जलकर राख हो गए। इस घटना में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम ने इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश करते हुए राहुल और रोहित को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:42 pm

50 हजार के इनामी को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार:शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर की थी ठगी, दिल्ली में धराया

गोंडा जिले की परसपुर पुलिस और यूपी एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी आरोपी श्रीप्रकाश शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को परसपुर थाने लाया गया, जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने श्रीप्रकाश शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह गिरफ्तारी माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई ठगी के मामले में हुई है। बीते जून माह में पुराना गांव निवासी अखिलेश प्रताप सिंह से 4.50 लाख रुपए की ठगी की गई थी। आरोपी श्रीप्रकाश शर्मा ने पैसा लेने के बावजूद अखिलेश प्रताप सिंह को नौकरी नहीं दिलाई और फरार हो गया था। पीड़ित अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने 20 जून को गोंडा के परसपुर थाने में श्रीप्रकाश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परसपुर थाने की पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक देवी पाटन परिक्षेत्र अमित पाठक ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आज यूपी एसटीएफ लखनऊ की टीम और परसपुर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी श्रीप्रकाश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की थी। परसपुर थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज था। पुलिस महानिरीक्षक देवी पाटन परिक्षेत्र द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। यूपी एसटीएफ और परसपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है और परसपुर थाने की पुलिस आगे की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:42 pm

जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में विदिशा की जीत:राजवीर की गेंदबाजी और मृत्युंजय की शानदार पारी से सीहोर 109 पर ढेर

सीहोर के बीएसआई मैदान पर शुक्रवार को जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विदिशा ने सीहोर को पांच विकेट से हरा दिया। भोपाल क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से खेली जा रही इस प्रतियोगिता में विदिशा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीहोर की टीम 38.5 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सीहोर की ओर से भविष्य त्यागी और दिव्यांश गुर्जर ने 17-17 रन बनाए, जबकि वंश आहुजा ने 16 रन का योगदान दिया। विदिशा के लिए राजवीर धाकड़ ने तीन विकेट लिए, वहीं देव और कार्तिक को दो-दो विकेट मिले। 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदिशा की टीम ने 36.1 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विदिशा की ओर से मृत्युंजय भट्ट ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली। देव बघेल ने भी 19 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सीहोर के गेंदबाजों में नैतिक ने दो विकेट चटकाए, जबकि अंश और आनंद को एक-एक सफलता मिली। विदिशा की जीत में मृत्युंजय भट्ट की बल्लेबाजी और राजवीर धाकड़ की गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई। मैच के समापन पर एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी और वीरू वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का अगला मुकाबला कल (शनिवार) सुबह नौ बजे राजगढ़ और भोपाल के बीच खेला जाएगा।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:42 pm

उदयपुर में 7 घंटे तक डिले हुई फ्लाइट:डबोक एयरपोर्ट पर भी 8 फ्लाइट्स पर पड़ा असर, दिल्ली और मुंबई रूट पर पैसेंजर ज्यादा परेशान हुए

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से ATC को फ्लाइट्स का शेड्यूल नहीं मिल पा रहा है। इस तकनीकी दिक्कत के चलते उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर भी दिल्ली और मुंबई से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ा। उदयपुर में कुछ फ्लाइट्स करीब 7 घंटे डिले हुई तो कुछ फ्लाइट्स 2 से 3 घंटे तक डिले हुई। इसके चलते सुबह से लेकर शाम तक एयरपोर्ट पर पैसेंजर परेशान होते रहे। उदयपुर में दिनभर में कुल 8 फ्लाइट्स डिले हुई। जानकारी के अनुसार उदयपुर में सर्वाधिक इफेक्ट होने वाली फ्लाइट्स दिल्ली से आने-जाने वाली थी। इस सिस्टम में दिक्कत के चलते मुंबई की 2 फ्लाइट्स पर असर हुआ। हालांकि जयपुर और अन्य शहरों से आने वाली फ्लाइट्स टाइम से आती जाती रही। जयपुर से पहली फ्लाइट सुबह 7:55 पर टाइम से पहुंची। जबकि दिल्ली से आने वाली पहली फ्लाइट 8:25 बजे पर आनी थी, वो करीब 1 घंटे की देरी से 9:35 बजे पर उदयपुर पहुंच पाई। बता दे कि उदयपुर में रोजाना दिल्ली से कुल 9 फ्लाइट आती जाती है। जबकि मुंबई से रोजाना 7 फ्लाइट आती-जाती है। दिल्ली में एयरपोर्ट पर ATC के ऑटोमेटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में गड़बड़ी आई है। फ्लाइट्स लेट होने का असर, 4 पॉइंट्स में यात्री परेशान: चेक-इन, गेट पर इंतजार, बोर्डिंग लेट, कनेक्शन फ्लाइट छूटने का खतरा बढ़ गया।ऑपरेशन प्रभावित: दिल्ली एयरपोर्ट में रोजाना 1,500 से अधिक फ्लाइट आती-जाती हैं। इससे एयरलाइन और एयरपोर्ट के कामकाज में देरी हुई।बाकी एयरपोर्ट्स पर असर: दिल्ली के अलावा बेतिया, लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़ जैसे एयरपोर्ट्स पर भी असर देखा गया। अपकमिंग फ्लाइट्स डिले: लेट फ्लाइट्स की वजह अपकमिंग फ्लाइट्स का शेड्यूल प्रभावित होता है। फ्लाइट्स लेट होती जाती हैं। ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम क्या है जानिएAMSS (ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम) एयर ट्रैफिक कंट्रोल सर्विस से जुड़ा कंप्यूटर नेटवर्क सिस्टम है। AMSS के जरिए हजारों टेक्स्ट-बेस्ड मैसेज हर दिन पायलट, ग्राउंड स्टाफ और दूसरे एयरपोर्ट्स तक रीयल-टाइम भेजे जाते हैं। इन मैसेज में क्या होता है-हर फ्लाइट का पूरा रूट, ऊंचाई, फ्यूल आदि की जानकारीफ्लाइट ने कब उड़ान भरीफ्लाइट कब लैंड हुईउड़ान में देरी की सूचनाप्लान बदला या रद्द किया गयामौसम संबंधी अपडेटएयरस्पेस में चेतावनियां यह कैसे काम करता है? एयरलाइन या पायलट फ्लाइट-प्लान डालते हैं। AMSS उस डेटा को चेक करके सही जगह (ATC, दूसरे एयरपोर्ट, संबंधित एयरलाइन) तक पहुंचाता है। अगर रूट या मौसम बदलता है, तो सिस्टम तुरंत सभी को अपडेट भेजता है। यह पूरे एयर ट्रैफिक रूट को सिंक रखता है। अगर AMSS काम न करे तो क्या होता है?अगर सिस्टम फेल हो जाए, जैसे दिल्ली में हुआ -ऑटोमेटिक मैसेज बंद: फ्लाइट-प्लान, रूट क्लियरेंस और अपडेट मैन्युअली (हाथ से) करने पड़ते हैं।ATC पर काम का बोझ: हर मैसेज या मंजूरी अब इंसानों को खुद भेजनी होती है।देरी और भीड़: जब फ्लाइट-प्लान अप्रूव होने में समय लगता है, तो टेकऑफ-लैंडिंग धीमी हो जाती है। इससे एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ जाती है।सुरक्षा जोखिम: ऑटोमेटिक कोऑर्डिनेशन न होने पर (human error) की संभावना बढ़ जाती है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:41 pm

सिद्धार्थनगर में बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार:चोरी की पल्सर बाइक और मोबाइल फोन बरामद

सिद्धार्थनगर पुलिस ने बाइक और मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर रोमापार व महरिया तिराहे के पास से इन्हें पकड़ा गया। इनके पास से चोरी की पल्सर बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान परवेज उर्फ दानिश पुत्र शमसेर और श्याम यादव पुत्र राजू यादव के रूप में हुई है। ये दोनों कृष्णा नगर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। यह मामला 23 अक्टूबर की रात का है, जब सिहेश्वरी मंदिर के पास खड़ी एक पल्सर मोटरसाइकिल और उसकी डिग्गी में रखा मोबाइल चोरी हो गया था। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी। घटना के बाद से पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को जब दोनों युवक चोरी की मोटरसाइकिल से कहीं जाने की तैयारी में थे, तभी पुलिस टीम ने दबिश देकर उन्हें मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की पल्सर बाइक (UP53FK0478) और POCO कंपनी का चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक बाइक बेचकर और मोबाइल को आगे ट्रांसफर करने की फिराक में थे। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद मुकदमे में संबंधित धाराओं की बढ़ोतरी की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए कोर्ट भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध सिंह (चौकी प्रभारी जेल रोड), उपनिरीक्षक विजय शंकर सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल हरिकेश यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद ओझा और हेड कांस्टेबल संजय चौरसिया सहित पुलिस टीम शामिल रही।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:41 pm

सीएम योगी 11 नवंबर को बाराबंकी आएंगे:सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 नवंबर को बाराबंकी जिले के फतेहपुर पहुंचेंगे। वे यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरे को लेकर जिले में बड़े स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं। अयोध्या मंडल के आयुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मंच व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा इंतजामों और जनसुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले जनसमूह की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:41 pm

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ का स्मरणोत्सव:मुंगेली कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण, सामूहिक गायन भी हुआ

मुंगेली कलेक्ट्रेट के मनियारी सभाकक्ष में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर कुंदन कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी हुआ। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम एक शब्द, एक मंत्र और एक ऊर्जा है। यह मां भारती की साधना है। वंदे मातरम शब्द हमें अपने गौरवशाली इतिहास में ले जाता है और संकल्प से सिद्धि का हौसला देता है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे ने राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत ने हम सभी को एक सूत्र में पिरोया है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक भारतीय नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। स्कूलों और कॉलेजों में होंगी सांस्कृतिक गतिविधियां सीईओ ने बताया कि वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर जिले के अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों में सामुदायिक भागीदारी से वाद-विवाद, सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों के माध्यम से देश के गौरवशाली इतिहास के प्रति सम्मान प्रकट किया जाएगा। वंदे मातरम के भाव को जन-जन तक पहुंचाने की अपील शासन के निर्देशानुसार 7 से 14 नवंबर तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने वंदे मातरम के मूल भाव को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:40 pm

सिद्धार्थनगर में युवा उत्सव, प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा:भाषण, चित्रकला और लोकनृत्य में युवाओं ने जीता मंच

सिद्धार्थनगर में शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव 25 का आयोजन किया गया। तेतरी बाजार स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित इस उत्सव में जिले के विभिन्न इंटर कॉलेजों के प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद जगदंबिका पाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव जैसे मंच युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करते हैं और उभरती प्रतिभाओं को जिला, मंडल, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करते हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक त्रिपाठी ने प्रथम, उत्कर्ष ने द्वितीय और ओम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में बांसी के अरविंद यादव प्रथम, आनंद कुमार द्वितीय और समिस्ता प्रजापति तृतीय रहीं। विज्ञान प्रदर्शनी में रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के शैल शंकर प्रथम रहे। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की फिजा परवीन ने द्वितीय और जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई के शनि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज तेतरी बाजार दूसरे और जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई तीसरे स्थान पर रहा। सामूहिक लोकनृत्य में रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार द्वितीय और सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार तृतीय रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने स्वयं प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने विज्ञान नवाचारों को देखा और प्रतिभागियों की रचनात्मक क्षमता की सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि सिद्धार्थनगर के युवा अब कलात्मक क्षेत्रों के साथ-साथ विज्ञान और नवाचार में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में जिले से बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक प्रतिभाएं सामने आएगी।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:39 pm

बस्ती रामलीला महोत्सव में तीसरे दिन का मंचन:जनक प्रतिज्ञा, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर और विदाई लीलाएं प्रस्तुत, दर्शक हुए भाव-विभोर

बस्ती में सनातन धर्म संस्था द्वारा सक्सेरिया इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव के तीसरे दिन का मंचन किया गया। इस दौरान मंच पर जनक प्रतिज्ञा, धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, परशुराम-लक्ष्मण संवाद, श्रीराम-सीता विवाह और सीता विदाई जैसे प्रमुख प्रसंगों का सजीव चित्रण हुआ। कार्यक्रम देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। एस.डी.एस. स्कूल खड़ौहा के बच्चों ने धनुष भंग और सीता स्वयंवर की लीला प्रस्तुत की। यूनिक साइंस एकेडमी के छात्रों ने परशुराम-लक्ष्मण संवाद और सीता विदाई के प्रसंगों का मंचन किया। इन प्रस्तुतियों को दर्शकों ने सराहा। विशेष रूप से सीता विदाई के दौरान सुनैना और जनक के संवादों ने दर्शकों को प्रभावित किया। देखिए रामलीला मंचन की 6 तस्वीरें... लीला के दौरान व्यास राजा बाबू पांडेय ने प्रसंगों की व्याख्या की। उन्होंने बताया कि शिव का धनुष जहाज है और श्रीराम का बल समुद्र। धनुष टूटने पर मोह का जहाज डूब गया। उन्होंने यह भी बताया कि सीता जी बचपन में शिव धनुष को सहजता से उठा लेती थीं, जिसके बाद राजा जनक ने प्रतिज्ञा की थी कि जो वीर इस धनुष को तोड़ेगा, उसी से सीता का विवाह होगा। धनुष भंग के पश्चात परशुराम जी के आगमन और उनके संवादों का मंचन हुआ। इस दौरान दर्शकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी। श्रीराम और माता सीता के विवाह प्रसंग का मंचन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। कार्यक्रम का समापन विवाह और विदाई लीला के साथ हुआ, जिसके बाद व्यास द्वारा राम दरबार आरती की गई। सनातन धर्म संस्था ने बारातियों और दर्शकों के लिए जलपान की व्यवस्था की थी। इस अवसर पर संजय उपाध्याय, संतोष श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, योगेश शुक्ल, सिद्धार्थ शंकर मिश्र, कर्नल के.सी. मिश्र, डॉ. शैलेष सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:39 pm

लखनऊ नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान:14 हजार रुपए लगाया जुर्माना, 30 से अधिक दुकानों के खिलाफ एक्शन

लखनऊ में नगर निगम ने दिन भर अभियान चलाकर कार्रवाई की है। अतिक्रमण के चलते लग रहे जाम पर नगर निगम के जोन-4 में अर्जुनगंज, आहिमामऊ और विभूति खंड सामान जब्त किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर भी अभियान चला। जोन- 3 में नीरा नर्सिंग होम से कपूरथला चौराहा तक दोनों ओर की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम की टीम ने एक्शन लिया है। 14 हजार रुपए का लगा जुर्माना अभियान के दौरान सड़क किनारे फैली गंदगी, अवैध ठेले-खोमचे, दुकान के बाहर अतिक्रमण और प्लास्टिक उपयोग की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर सामग्री रखे जाने और गंदगी फैलाने की शिकायतें मिलीं। जिस पर तत्काल टीम द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण एवं गंदगी फैलाने के मामलों में 20 चालान किए गए, जिनसे कुल 8,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर भी सख्ती दिखाई गई। अभियान के दौरान पांच दुकानदारों से प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर 5 चालान किए गए और कुल 6,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में बढ़ते प्लास्टिक के उपयोग को रोकना और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाना है। 30 दुकानों के खिलाफ एक्शन नगर निगम के जोन-3 में नीरा नर्सिंग होम से कपूरथला चौराहा तक दोनों ओर की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने गया। अभियान के दौरान फुटपाथों और सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए पान मसाला की 20 गुमटियां, 5 फास्ट फूड काउंटर, 2 लोहे के काउंटर, 1 लकड़ी की ठेलिया, 3 लोहे की बेंच तथा 1 घरेलू गैस सिलेंडर को मौके पर जब्त कर नगर निगम यार्ड भेजा गया। टीम ने मौके पर दुकानदारों और अस्थाई ठेला संचालकों कोचेतावनी भी दी कि भविष्य में फुटपाथों पर अतिक्रमण कर धंधा करने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और स्थायी रूप से हटाने की कार्रवाई शामिल है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:39 pm

आगर मालवा में दिखा दुर्लभ सफेद कौआ:ऐल्बिनिज्म और ल्यूसीज्म के कारण हुआ अनोखा रंग; स्थानीय लोगों ने ली तस्वीरें

आगर मालवा जिले के विवेकानंद कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर स्थानीय लोगों ने एक दुर्लभ सफेद कौआ देखा। आमतौर पर काले रंग के कौओं के बीच यह सफेद पक्षी देखकर लोग हैरान रह गए और इसे मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। सफेद रंग का कारण: ऐल्बिनिज्म या ल्यूसीज्म पक्षी विशेषज्ञों ने बताया कि कौए का सफेद रंग ऐल्बिनिज्म (Albinism) या ल्यूसीज्म (Leucism) जैसी आनुवंशिक स्थितियों के कारण होता है। इन स्थितियों में शरीर में रंग पैदा करने वाले पिगमेंट की कमी हो जाती है, जिससे पक्षी का रंग सफेद दिखाई देता है। विशेषज्ञों के अनुसार, लाखों कौओं में से किसी एक में ही यह दुर्लभ रंग देखने को मिलता है। पहली बार नहीं, आगर मालवा में पूर्व दृष्टांत यह पहला मौका नहीं है जब आगर मालवा में सफेद कौआ देखा गया हो। इससे पहले भी जिले और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे दुर्लभ सफेद कौए देखे गए थे, जो लोगों के लिए हमेशा जिज्ञासा का विषय रहे। स्थानीय लोगों में उत्सुकता हाल ही में यह सफेद कौआ काले कौओं के झुंड के साथ उड़ते हुए नजर आया है। स्थानीय लोग इसे देखने के लिए उत्सुक हैं और इस अनोखे दृश्य का आनंद ले रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे पक्षी प्राकृतिक तौर पर दुर्लभ होते हैं और उनकी देखभाल तथा सुरक्षा जरूरी है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:39 pm

भिंडर में कटाई से पहले ही सड़ी फसलें:किसान बोले- गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए

उदयपुर जिले के भिंडर उपखंड और आसपास के क्षेत्रों में बेमौसम बारिश से फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। किसानों ने सरकार से गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश ने कृषि पर गंभीर प्रभाव डाला है। खेतों में खड़ी फसलें सूखकर, गिरकर और पीली पड़कर खराब हो चुकी हैं। बारिश के कारण खेत दलदल में बदल गए, जिससे कटाई से पहले ही फसलें सड़ गईं। इस बेमौसम बारिश से खरीफ की फसलों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है, जो कटाई के लिए तैयार थीं। किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा देने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:38 pm

गुरुग्राम में झूठे केस में फंसाकर ठगी करने वाली वकील:पति और गुब्बारे बेचने वाला भी पकड़ा, 1.5 करोड़ रुपए और 2.5 करोड़ की ज्वेलरी बरामद

गुरुग्राम में पुलिस ने अमीर लोगों को झूठे पोक्सो एक्ट के मामलों में फंसा कर मोटी रकम वसूलने के आरोप में पुलिस ने एक महिला वकील को अरेस्ट किया है। इस रैकेट में उसका पति और एक गुब्बारे बेचने वाला भी शामिल था। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिंग टीम ने इन्हें भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ करोड़ रुपए कैश और ढाई करोड़ रुपए की ज्वेलरी भी बरामद की है। महिला वकील की पहचान गीतिका के रूप में हुई है। डीसीपी साउथ हितेश यादव ने बताया कि सेक्टर 65 थाने में एक पोक्सो एक्ट का मामला सामने आया। जहां एक बिजनेसमैन पर एक छोटे बच्चे के साथ कुकर्म किया गया। यह मामला बच्चे के पिता हनुमान ने दर्ज कराया, जो सड़क किनारे गुब्बारे और खिलौने बेचने का काम करता था।पुलिस ने जब इस पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की तो हनुमान नाम के शख्स के खिलाफ कुछ ऐसे सबूत मिले की जिसके आधार पर पुलिस को शक की सुई इस गुब्बारे वाले बेचने पर घूमती हुई नजर आई। जब इस शक से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बता दी। उसने बताया कि गीतिका नाम की एक महिला वकील उसे इस बात के लिए मोटी रकम देती थी कि वह जिस भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कहेगी, उसके खिलाफ़ हनुमान अपने छोटे बेटे से कुकर्म का आरोप लगा देता था। डीसीपी ने बताया कि इस महिला वकील और गुब्बारे बेचने वाले शख्स ने लगभग तीन से ज्यादा फर्जी मामलों में लोगों को फसाया है। फिलहाल पुलिस ने 7 दिन की डिमांड पर इन तीनों ही आरोपियों को लिया है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:37 pm

ललितपुर जेल में मोबाइल कांड की डीआईजी ने जांच की:3 अधिकारी निलंबित, रामनरेश गौतम को नियुक्त किया गया नया जेलर

ललितपुर में कानपुर परिक्षेत्र के डीआईजी जेल शुक्रवार शाम जिला कारागार पहुंचे। कुख्यात अपराधी ज्ञानेंद्र ढाका के पास मोबाइल और सिम कार्ड बरामद होने के मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी जेल अधीक्षक, उप कारापाल और एक वार्डन सहित तीन जेल कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। इस घटनाक्रम के बाद रामनरेश गौतम को ललितपुर जेल का नया जेलर नियुक्त किया गया है। उन्होंने शुक्रवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं, मोबाइल मिलने के तुरंत बाद ज्ञानेंद्र ढाका को तन्हाई कोठी में स्थानांतरित कर दिया गया था। रंगदारी मांगने में इस्तेमाल हुआ मोबाइल गौरतलब है कि ज्ञानेंद्र ढाका को 25 जून को बागपत से ललितपुर जेल स्थानांतरित किया गया था। वह बागपत जिले के ढिकोली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में आरोपी है। 4 नवंबर को ढाका ने जेल के भीतर से मोबाइल फोन का उपयोग कर बागपत के स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल सिंह को धमकी दी थी। उसने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रकम न देने पर उनकी बेटी की हत्या की धमकी दी। यह धमकी उसी प्रकरण से जुड़ी थी, जिसमें प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के बाद वादी पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराई थी।इस घटना के बाद बागपत में ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया गया। जेल में तलाशी के दौरान हमला 6 नवंबर को ललितपुर कारागार की बैरक नंबर-2 में तलाशी अभियान के दौरान ज्ञानेंद्र ढाका के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुआ। तलाशी के दौरान उसने जेल में बंद धीरज अहिरवार पर नुकीली चम्मच से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।दोनों मामलों में कोतवाली सदर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मोबाइल पहुंचाने वाला युवक गिरफ्तार जांच में पता चला कि सतीश यादव नामक युवक ने ज्ञानेंद्र ढाका तक मोबाइल और सिम पहुंचाया था। सतीश हाल ही में जेल से रिहा हुआ था और दोनों के बीच पहले से दोस्ती थी। पुलिस ने सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सत्यप्रकाश और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने गुरुवार को जेल का निरीक्षण किया था। दोनों अधिकारियों ने ज्ञानेंद्र ढाका से पूछताछ की और जेल सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:37 pm

मड़ावरा में मादा तेंदुआ ने तीन शावकों को जन्म दिया:वन विभाग अलर्ट, ग्रामीणों और शावकों की सुरक्षा के लिए टीमें तैनात

ललितपुर के मड़ावरा रेंज की गिरार वन बीट में एक मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इस घटना के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। शुक्रवार को गिरार बीट में मादा तेंदुआ और उसके तीन शावकों को देखा गया। सूचना मिलते ही वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह ने बताया कि जंगल से सटे सभी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग द्वारा मादा तेंदुआ और उसके शावकों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी मड़ावरा अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में गिरार बीट प्रभारी हजारी लाल (वनरक्षक), सेक्शन प्रभारी महेंद्र कुमार (वन दरोगा), वनरक्षक तनुज तिवारी और अन्य कर्मचारियों की टीम लगातार गश्त कर रही है। वन विभाग ने जंगल से सटे सभी गांवों के निवासियों से अपील की है कि वे इस समय जंगल के अंदर न जाएं। खेतों में काम करते समय समूह में रहें। ग्राम प्रधानों से डुग्गी (शंख) बजाकर लोगों को सचेत करने और जंगली जानवरों को दूर रखने का प्रयास करने का अनुरोध किया गया है। वन अमले ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई ग्रामीणों और तेंदुए के परिवार दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जा रही है। ग्रामीणों से घबराने के बजाय सतर्कता बरतने की अपील की गई है। विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर तेंदुए से संबंधित कोई भी जानकारी दी जा सकती है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:37 pm

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती की मांग:मैहर में लघु वेतन कर्मचारी संघ ने की समस्याओं के निराकरण की अपील

मैहर में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने शुक्रवार दोपहर अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारी बाबा तालाब के पास एकत्रित हुए। वहां से लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर वे कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम आरती सिंह को ज्ञापन सौंपा। संघ की प्रमुख मांगों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, भृत्य का पदनाम बदलकर कार्यालय सहायक करना और आकस्मिक व कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित स्थापना में समायोजित करना शामिल है। साथ ही, अवकाश नगदीकरण और पदोन्नति का लाभ देने की भी बात कही गई है। इसके अतिरिक्त, स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ समान रूप से लागू करने की मांग की गई है। महिला बाल विकास विभाग की संविदा सुपरवाइजर्स को नियमित करने और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेड-पे 1300 से बढ़ाकर 1800 रुपये करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है। कर्मचारियों ने वर्दी धुलाई भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने और वर्दी न मिलने की स्थिति में नकद भुगतान की मांग भी उठाई। संगठन ने अंशकालीन व आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा शर्तें सुधारने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को शासकीय सेवा लाभ देने तथा ग्राम रक्षकों को नियमित वेतनमान प्रदान करने की भी मांग की है। अन्य मांगों में आशा-उषा कार्यकर्ताओं को वरिष्ठता के आधार पर सुपरवाइजर पदोन्नति, मध्यान्ह भोजन रसोइयों का मानदेय 15 हजार रुपये करना, 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ देना शामिल है। साथ ही, वर्दी के स्थान पर बैंक खाते में राशि प्रदान करने और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 64 वर्ष करने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई। संघ ने प्रशासन से इन मांगों का शीघ्र निराकरण करने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:37 pm

भाजपा कार्यालय पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला आयोजित:बुलंदशहर विधानसभा के लिए SIR अभियान पर चर्चा की गई, जिलाध्यक्ष बोले- छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ें

भाजपा जिला कार्यालय पर मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत बुलंदशहर विधानसभा की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करना था। कार्यशाला में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास चौहान और सदर विधायक प्रदीप चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद चौधरी ने किया। जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण संगठन का एक महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने इसे केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त करने का कार्य बताया। चौहान ने कार्यकर्ताओं से अपने बूथ की मतदाता सूची का गहराई से अध्ययन करने नए मतदाताओं को जोड़ने, छूटे हुए नामों को शामिल कराने और त्रुटियों को सुधारने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर उन्हें मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करने और संगठन के प्रति विश्वास मजबूत करने पर भी जोर दिया। सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण आगामी चुनावों की तैयारी की आधारशिला है। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से यह सुनिश्चित करने का संकल्प लेने को कहा कि उनके बूथ पर एक भी पात्र नागरिक का नाम सूची से न छूटे। विधायक चौधरी ने कहा कि यह अभियान जनता से सीधा जुड़ाव बढ़ाने और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का अवसर है, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का माध्यम हैं। बैठक में जिला महामंत्री अजय त्यागी, हितेश गर्ग, शंभू सिंह राघव, सुंदर सिंह तेवतिया, मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया, बिल्लू पंडित सिंह, केपी सिंह, अभिनव वर्मा, कल्पना वर्मा, पूजा गुप्ता, सभासद योगेश गुप्ता, सुखदेव शर्मा, अजय कुमार, त्रिभुवन सिंह, अनिल चौधरी, अशोक चौधरी, मंडल महामंत्री हिमांशु तोमर, संस्कार वर्मा, प्रतीक शर्मा, पालीवाल, मंडल प्रभारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी सहित बड़ी संख्या में अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला में अभियान की रूपरेखा, कार्यों का विभाजन और समयबद्ध लक्ष्य निर्धारण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:37 pm

कुडगांव पुलिस ने अपहरण-मारपीट के 3 आरोपी पकड़े:पीड़ित का आईफोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

करौली जिले के कुडगांव थाना क्षेत्र में अपहरण और मारपीट की एक वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। कुडगांव पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पीड़ित का छीना गया आईफोन 15 और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम ने मुखबिरों से मिली सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। कुडगांव थानाधिकारी चंचल शर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में अधिकारी गिर्राज प्रसाद और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक (19) पुत्र भूरा मीना, रजनेश (30)​​​​​​​ पुत्र कमल मीना और हिमांशु (20)​​​​​​​ पुत्र नरेश मीना के रूप में हुई है। ये सभी भड़क्या गांव के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में इनकी भूमिका स्पष्ट होने के बाद इन्हें कानूनी कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह घटना 4 नवंबर की रात को हुई थी। पीड़ित युवक को फोन कर यज्ञशाला पर बुलाया गया। वहां से आरोपी उसे बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर खेतों की ओर ले गए। खेतों में पहले से मौजूद अन्य साथियों के साथ मिलकर आरोपियों ने पीड़ित को शराब पिलाने का प्रयास किया। जब पीड़ित ने शराब पीने से मना किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान उन्होंने पीड़ित का आईफोन 15 भी छीन लिया। पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। साक्ष्य मिलने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:36 pm

अयोध्या से चित्रकूट के लिए रवाना हुई भरत मिलाप यात्रा:महंत कमलनयन दास बोले-भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही

भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या से आज आस्था, आदर्श और भाईचारे की मिसाल पेश करती भरत मिलाप यात्रा धूमधाम से निकली। जब भगवान राम वनवास के लिए गए थे, तब उनके अनुज भरत उन्हें मनाने चित्रकूट पहुँचे थे। उसी प्रसंग की याद में यह यात्रा हर वर्ष निकाली जाती है। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके उत्तराधिकारी कमल नयन दास के सान्निध्य में यात्रा का शुभारंभ मणिराम दास छावनी मंदिर से हुआ। सैकड़ों साधु-संतों, श्रद्धालुओं और राम भक्तों ने जय श्रीराम के नारों के बीच यात्रा में भाग लिया।पिछले पचास वर्षों से निरंतर आयोजित यह यात्रा भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। अयोध्या से चित्रकूट तक यात्रा कई स्थलों से गुजरेगी, जहां भक्तों द्वारा भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं।यात्रा में शामिल भक्तों का कहना है कि वे भगवान राम को मनाने चित्रकूट जा रहे हैं और शीघ्र ही प्रभु को लेकर अयोध्या लौटेंगे।भरत मिलाप यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और मर्यादा के आदर्शों को सशक्त रूप से स्थापित करने वाला आयोजन बन चुकी है।इस अवसर पर श्रीरामवल्लभाकुंज के अधिकारी स्वामी राजकुमार दास ने कहा कि भारतीय परिवारों और समाज में संस्कृति और सभ्यता को बनाए रखने के लिए रामायण के प्रसंग सर्वश्रेष्ठ हैं। भाई से भाई के प्रेम को दर्शाने वाली भरत यात्रा के संदेश की समाज में बहुत आवश्यकता है। भाई का भाई के प्रति प्रेम और त्याग से प्रति प्रेरित करने में यह यात्रा कारगर साबित होगी। अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति तिवारी ने अयोध्या से चित्रकूट तक हर पड़ाव पर यात्रा का स्वागत और इसमें साथ चलने के लिए युवाओं का आह्वान किया।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:34 pm

गन्नौर में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई गई:विधायक देवेंद्र कादियान बोले- यह केवल एक गीत नहीं, बल्कि एक भावना है

सोनीपत जिले में गन्नौर के एक निजी गर्ल कॉलेज में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया। उपमंडल स्तरीय स्मरणोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक देवेंद्र कादियान ने किया। विधायक ने वंदे मातरम को राष्ट्र की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि एक भावना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से राष्ट्रव्यापी वंदे मातरम स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया था, जिसके उपलक्ष्य में एक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया गया। कादियान ने वंदे मातरम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसे बंकिम चंद्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को लिखा था और यह पहली बार उनकी साहित्यिक पत्रिका 'बंगदर्शन' में प्रकाशित हुआ था। उन्होंने कहा कि इस गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और 1950 में इसे राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनाया गया। कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ. मनोज कुमार ने कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम रूढि़वादिता को समाप्त करने और युवाओं में उत्साह भरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से युवा पीढ़ी अपने इतिहास को जान सकती है और समझ सकती है कि कैसे पुराने समय में रूढ़िवादी विचारों ने समाज को प्रभावित किया था। इस अवसर पर एसडीएम प्रवेश कादियान, नायब तहसीलदार अमित, जैन गर्ल कॉलेज के अध्यक्ष आनंद जैन, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राध्यापक जगबीर और कॉलेज के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:33 pm

डीएसपी के तबादले पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक:RPS भूराराम खिलेरी के ट्रांसफर का मामला, सरकार से पूछा- APO में रहते तबादला कैसे?

भोपालगढ़ में भाजपा नेता से मारपीट के मामले से विवादों में घिरे आरपीएस भूराराम खिलेरी के ट्रांसफर पर राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ ने रोक लगा दी है। जस्टिस फरजंद अली ने अपने आदेश में खिलेरी के 1 नवंबर के तबादला आदेश को स्थगित करते हुए राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। कोर्ट ने सवाल उठाया कि जब अधिकारी को पहले ही पुलिस मुख्यालय जयपुर में तैनात कर दिया गया था तो तबादला आदेश में उनकी मौजूदा पोस्टिंग भोपालगढ़ कैसे दिखाई जा सकती है?​ दरअसल, मूलतया नागौर जिले के डेगाना रोड निवासी भूराराम खिलेरी, जो जोधपुर ग्रामीण पुलिस के भोपालगढ़ सर्किल ऑफिसर के पद पर तैनात थे। गत 21 अक्टूबर 2025 के आदेश से उन्हें अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर (APO) में रखा गया और तत्काल पुलिस मुख्यालय जयपुर में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।​ इसके बाद 24 अक्टूबर के आदेश में खिलेरी को भोपालगढ़ सीओ के पद से मुक्त (relieved) कर दिया गया और पुलिस मुख्यालय जयपुर में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया।​ पहले एपीओ व रीलीव आदेश पर कोर्ट कार्रवाई याचिकाकर्ता ने इन एपीओ व रीलीव करने के आदेशों को कोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर कोर्ट की समन्वय पीठ ने 29 अक्टूबर को 21 अक्टूबर और 24 अक्टूबर के आदेशों के प्रभाव और संचालन पर रोक लगा दी थी। हालांकि, ये अंतरिम आदेश पारित होने से पहले ही याचिकाकर्ता ने एडीजी (कार्मिक), राजस्थान, जयपुर के समक्ष उपस्थित होकर 27 अक्टूबर को उस कार्यालय में ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद उन्हें अजमेर जिले में पुष्कर मेला में पुलिस मुख्यालय जयपुर के नियंत्रण और पर्यवेक्षण में सेवाएं देने के लिए ड्यूटी सौंपी गई और वे आज तक वहां अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।​ कोर्ट की टिप्पणी: गलत तबादला आदेश कोर्ट ने कहा कि 29 अक्टूबर 2025 को समन्वय पीठ द्वारा दिए गए अंतरिम संरक्षण के बावजूद, स्टे आदेश का प्रभाव स्पष्ट रूप से निष्प्रभावी हो गया है, क्योंकि याचिकाकर्ता पुलिस मुख्यालय जयपुर के प्रशासनिक और कार्यात्मक नियंत्रण में बने हुए हैं, न कि भोपालगढ़ की अपनी पिछली पोस्टिंग पर बहाल किए गए हैं, जो स्टे आदेश का स्वाभाविक परिणाम होना चाहिए था।​ गलत तबादला आदेश कोर्ट ने बताया कि 1 नवंबर के आदेश में, जिसमें याचिकाकर्ता का नाम क्रम संख्या 50 पर दिखाई देता है, उन्हें भोपालगढ़, जिला जोधपुर ग्रामीण से मेवाड़ भील कोर, बांसवाड़ा में स्थानांतरित दिखाया गया है। कोर्ट ने कहा कि इस ट्रांसफर ऑर्डर में याचिकाकर्ता की from place गलत तरीके से भोपालगढ़, जिला जोधपुर ग्रामीण दर्ज की गई है, जबकि प्रतिवादियों की अपनी रिकॉर्ड के अनुसार याचिकाकर्ता की वर्तमान पोस्टिंग और कार्य नियंत्रण पुलिस मुख्यालय जयपुर में है।​ जस्टिस फरजंद अली ने कहा कि 1 नवंबर के तबादला आदेश में भोपालगढ़, जिला जोधपुर ग्रामीण का उल्लेख स्पष्ट रूप से गलत है। रिकॉर्ड पर मौजूद तथ्यात्मक और प्रशासनिक स्थिति के विपरीत है।​ याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि खिलेरी की वर्तमान तैनाती पुलिस मुख्यालय जयपुर में है, जहां वे पुलिस महानिदेशक के सीधे नियंत्रण में काम कर रहे हैं। 1 नवंबर की तबादला सूची में उनकी मौजूदा पोस्टिंग को सर्किल ऑफिसर, भोपालगढ़ के रूप में दर्शाना केवल औपचारिक और गलत है। अदालत ने माना कि यह तर्क पर्याप्त बल रखता है।​ कोर्ट का आदेश: स्पष्ट करें- सीओ भोपालगढ़ कैसे बताया? जस्टिस फरजंद अली ने अतिरिक्त महाधिवक्ता (AAG) को निर्देश दिया है कि वे कोर्ट को संतुष्ट करें कि याचिकाकर्ता की वर्तमान पोस्टिंग सर्किल ऑफिसर भोपालगढ़ कैसे दिखाई जा सकती है, जबकि स्वीकार्य रूप से उन्हें 24 अक्टूबर को उस पद से मुक्त कर दिया गया था और तब से वे पुलिस मुख्यालय जयपुर में कार्यरत हैं।​ अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 12 नवंबर को सूचीबद्ध की है। तब तक, 1 नवंबर के आदेश का प्रभाव और संचालन याचिकाकर्ता के हित में स्थगित रहेगा।​

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:33 pm

रीवा शहर में बढ़ रहे जाम से परेशान लोग:शहर के प्रमुख मार्गों में यातायात ढप, नो पार्किंग जोन में खड़े हो रहे वाहन

रीवा शहर में इन दिनों यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हर दिन शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों और बस स्टैंड क्षेत्रों में भारी जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। जहां एक ओर मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 6 नवंबर से हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रीवा शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का हाल बेहाल है। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर नए बस स्टैंड तक हर जगह वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। खासकर नए बस स्टैंड के सामने तो स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। नो पार्किंग जोन में भी बस मालिकों द्वारा मनमाने ढंग से वाहन खड़े किए जा रहे हैं। नगर निगम की अतिक्रमण गाड़ी वहीं खड़ी रहती है, लेकिन नियमों का पालन कराने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यातायात पुलिस की तैनाती के बावजूद जाम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही। नागरिकों ने सवाल उठाया है कि आखिर रीवा यातायात प्रभारी और नगर निगम प्रशासन इस अव्यवस्था से अनजान क्यों हैं? क्या यह स्थिति जिम्मेदार अधिकारियों की आंखों पर बंधी ‘पट्टी’ का परिणाम है? हर दिन घंटों तक जाम में फंसे रहने वाली जनता अब जवाब चाहती है, आखिरकार कब होगी कार्रवाई? कब सुधरेगा रीवा का ट्रैफिक सिस्टम? शहरवासियों की मांग है कि नगर निगम, यातायात पुलिस और संबंधित थानों को मिलकर बस स्टैंड क्षेत्र सहित प्रमुख मार्गों पर सख्त ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था लागू करनी चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके। उधर यातायात थाना प्रभारी का कहना है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सतत रूप से प्रायस किए जा रहे हैं। यातयात पुलिस के जवान लगातार मेहनत कर रहे हैं। अगर कहीं जाम की स्थिति बन रही है तो विशेष ध्यान दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:32 pm

छात्रा से छेड़छाड़, अपहरण के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार:चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान, फोन से बात करने का बना रहा था दबाव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक छात्रा से छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। बदोसराय थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में आरोपी युवक ने छात्रा को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया था। छात्रा ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 3 नवंबर 2025 को क्षेत्र स्थित एक पीजी कॉलेज के पास हुई। पीड़ित छात्रा और आरोपी साजिद पुत्र गुड्डू दोनों उसी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। शिकायत के अनुसार, आरोपी साजिद छात्रा से मोबाइल पर चैटिंग करने का दबाव बना रहा था। छात्रा के इंकार करने पर आरोपी ने कॉलेज से लौटते समय उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उसने छात्रा को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। छात्रा ने साहस दिखाते हुए चलती गाड़ी से छलांग लगाई और किसी तरह अपने घर पहुंची। घर पहुंचने पर छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा के पिता ने 4 नवंबर 2025 को बदोसराय थाने में आरोपी साजिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष बदोसराय अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:31 pm

महोबा में रविदास मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश:मंदिर परिसर में लगे बोर्ड को उखाड़ा, पुलिस बल तैनात

महोबा के सिजहरी गांव में स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में शुक्रवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने मूर्ति को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही मंदिर परिसर में लगे बोर्ड को भी उखाड़ दिया। सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं, घटना के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई। राजनीतिक दलों का मौके पर जमावड़ा घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के सांसद अजेन्द्र सिंह लोधी सिजहरी गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है। महोबा और आसपास के जिलों में संतों और महापुरुषों की मूर्तियों से छेड़छाड़ की कई घटनाएं पहले भी हुई हैं। भाजपा सरकार इन मामलों में पूरी तरह विफल रही है। सांसद लोधी ने प्रशासन को तीन दिनों की मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव बृजराज सिंह और बसपा के चित्रकूट मंडल प्रभारी अशोक कुमार बौद्ध भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुँचे। दोनों नेताओं ने सरकार पर लापरवाही और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। वे ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो गाँव में ही पंडाल लगाकर आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन ने संभाली स्थिति घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, दोनों सर्कल अधिकारी, और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। एएसपी वंदना सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि घटना के दोषियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। किसी को भी नफरत फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ग्रामीण शांति बनाए रखें। उन्होंने अपील की कि गांव की एकता और सद्भाव को किसी भी सूरत में टूटने नहीं दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:30 pm

अपहरण के मामले में आरोपी ने किया सरेंडर:कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद रिमांड पर भेजा गया जेल, 4 की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी

बलरामपुर में गुरुवार को अपहरण के मामले में एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया। इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सरेंडर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 8 अगस्त को बृजेश सिंह ने बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया है कि भाई विजयलाल 6 अगस्त घर नहीं लौटा है। 7 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे भाई ने कॉल पर जानकारी दी कि वह तीन लोगों के साथ है। इसके तुरंत बाद विजयलाल का मोबाइल एक अज्ञात ने ले लिया और धमकी दी कि अगर शाम तक 3 लाख रुपए नहीं दिए गए तो भाई को नहीं छोड़ेगा और कॉल काट दिया। अगले दिन सुबह फिर कॉल कर पैसों की डिमांड की गई। इन चारों की हुई थी गिरफ्तारी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 140 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और सद्दाम अंसारी (34), रोहित कुमार चौरसिया (26), सतीश कुमार गुप्ता (39) और अखिलेश उर्फ पंकज मिश्र (36) को गिरफ्तार किया। वाड्रफनगर कोर्ट में किया सरेंडर सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले रहने वाले हैं। उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में प्रेमनगर का रहने वाला आरोपी राकेश उर्फ बिल्लू यादव फरार चल रहा था। 6 नवंबर को उसने वाड्रफनगर न्यायालय में सरेंडर कर दिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली गई है और उसे जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:30 pm

मां आशापुरा अध्ययन केंद्र का लोकार्पण:प्रतियोगी परीक्षार्थियों को न्यूनतम शुल्क पर मिलेंगी अधिकतम सुविधाएं

ब्यावर के उदयपुर मार्ग स्थित आशापुरा माता मंदिर परिसर में माँ आशापुरा अध्ययन केंद्र (लाइब्रेरी) का लोकार्पण किया गया। यह केंद्र बस्तीराम लक्ष्मीदेवी जन सेवा प्रतिष्ठान द्वारा राष्ट्रगान की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को शुरू किया गया। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा थे। इसकी अध्यक्षता प्रो. इंदरमल खींचा ने की। अपने संबोधन में उमाशंकर शर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद 1981 से ब्यावर सेवा परियोजना के तहत मगरा मेरवाड़ा क्षेत्र में सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और धार्मिक उत्थान के लिए कार्यरत है। इस परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, और ब्यावर स्थित छात्रावास में वर्तमान में 130 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि यह नया अध्ययन केंद्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को न्यूनतम शुल्क पर अधिकतम सुविधाएं प्रदान करेगा, जो क्षेत्र के युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। अध्यक्षता कर रहे प्रो. इंदरमल खींचा ने अपने संबोधन में गुणवत्तापूर्ण और संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन केंद्र की स्थापना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।कार्यक्रम का संचालन सह परियोजना प्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने किया। इस अवसर पर परियोजना अध्यक्ष छोटू सिंह कानाखेड़ा, प्रमुख लक्ष्मीनारायण, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश वैष्णव, विद्या भारती संस्थान के जिला सचिव संजय शर्मा, प्राचार्य नवीन सैनी, बस्तीराम ट्रस्ट उपाध्यक्ष दौलतराज बुरड़, सचिव नितेश गोयल, सीए बृजमोहन व्यास, रावत राजपूत परिषद प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह रावत, अभिमन्यु गहलोत, महेंद्र जैन, योगेश गौड़, सूरज प्रताप सिंह राजियावास सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:29 pm

नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को 3 साल की जेल:5 हजार रुपए जुर्माना लगाया, पीड़िता को 1 लाख रुपए प्रतिकार देने का आदेश

धौलपुर जिले के विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के मामले में एक आरोपी को तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। विशेष लोक अभियोजक संतोष मिश्रा ने बताया कि 12 सितंबर 2022 को बाड़ी सदर पुलिस थाना में एक परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। स्कूल और कोचिंग जाते समय तीन बाइक सवार लड़के उसकी बेटी को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करते थे। शिकायत के अनुसार 11 सितंबर को जब बेटी कोचिंग से लौट रही थी, तब तीनों लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब इसकी शिकायत लड़कों के घर पर की गई, तो 12 सितंबर को स्कूल जाते समय तीनों लड़कों ने बेटी को सुनसान जगह पर रोककर फिर से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कीं। जब लड़के उसे जबरन ले जाने लगे, तो बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। बेटी की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे दो व्यक्ति मौके पर पहुंचे, जिसके बाद लड़के भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया और पॉक्सो कोर्ट में चालान पेश किया गया। आरोपी फिलहाल जमानत पर है, जबकि नाबालिग के खिलाफ मामला प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट के समक्ष विचाराधीन है। लोक अभियोजक मिश्रा ने कोर्ट में 11 गवाह पेश किए और दस्तावेजों को साबित कराया। न्यायाधीश राजकुमार ने दोनों पक्षों की बहस और लोक अभियोजक की दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार को आरोपी को दोषी करार दिया। कोर्ट ने उसे तीन साल के कठोर कारावास और पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। साथ ही, कोर्ट ने पीड़िता को एक लाख रुपए का प्रतिकार अदा करने का भी आदेश दिया है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:29 pm

फिल्म 'हक' सिनेमाघरों में हुई रिलीज:लखनऊ के हैदर इमरान-यामी के बेटे का किरदार निभा रहे है , ट्रिपल तलाक पर आधारित है फिल्म

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में लखनऊ के 7 वर्षीय मोहम्मद हैदर ने इमरान और यामी के बेटे का किरदार निभाया है। फिल्म 'हक' ट्रिपल तलाक और शाह बानो पर आधारित है। जिसमें इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा द्वारा किया गया है। लखनऊ में हुई है शूटिंग फिल्म रिलीज होने के बाद मोहम्मद हैदर अपने पूरे परिवार के साथ फन मॉल में यह फिल्म देखने पहुंचे। इसके बाद दैनिक भास्कर से बात करते हुए हैदर ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है। इसमें काम करके उन्हें बहुत मजा आया। फिल्म की शूटिंग लखनऊ , संडीला और उसके आसपास इलाकों में हुई है। शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी और यामी गौतम के साथ खूब मस्ती भी किया। 'पहली बार फिल्म में किया काम' बाल कलाकार हैदर ने बताया कि इस फिल्म का नाम हक है जो की ट्रिपल तलाक पर बनी है। इस फिल्म में वह कई बार अपनी मां यामी गौतम के साथ कोर्ट के रूम में गए और अलग-अलग जगह पर उनके साथ सीन शूट किया। हैदर ने बताया कि शाहरुख खान उनके फेवरेट हीरो है। उनके साथ फिल्म शूटिंग करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि यह पहली फिल्म थी जिसमें काफी कुछ सीखने को मिला आगे और भी फिल्में करने का इरादा है। अधिकारों के लिए लड़ती है शाजिया फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया बानो नाम की एक मुस्लिम महिला का किरदार निभाया है। शाजिया का पति अब्बास खान (इमरान हाशमी) उसे छोड़ देता है। अब्बास धर्म का सहारा लेकर अपने गलत कामों को सही बताने की कोशिश करता है। वह दूसरी शादी कर लेता है और तलाक के नियमों का गलत इस्तेमाल करता है। शाजिया अपने गुजारे और अधिकारों के लिए अदालत जाती है। उसकी यह लड़ाई सिर्फ अपने पति से नहीं, बल्कि समाज और ट्रिपल तलाक के शरई कानून से भी है। 'फिल्म से महिलाओं को मिलेगी हिम्मत' फिल्म के बारे में बात करते हुए हैदर की मां शहनाज फातमा ने कहा कि इस फिल्म में उन तमाम भ्रांतियां को दूर किया गया है जो ट्रिपल तलाक को लेकर फैलाई गई। उन्होंने कहा कि ट्रिपल तालाक का कानून बेहद लाभदायक है इससे पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को बहुत मदद मिली है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक का कानून इस्लाम धर्म और कुरआन में जैसा बताया गया है उस तरीके से लोगों ने नहीं इस्तेमाल किया। इसका मिसयूज किया और महिलाओं को उसके सहारे पीड़ित बनाया। इस फिल्म से समाज में जो दबी हुई महिलाएं हैं उन्हें अधिकारों के लड़ने के लिए के लिए हिम्मत मिलेगी।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:27 pm

रेडियोलॉजिस्ट का निधन, देहदान का संकल्प परिजन ने किया पूरा:10 साल पहले जताई थी इच्छा; बॉडी मेडिकल कॉलेज को सौंपी

बीकानेर जिले के नोखा मंडी निवासी एक परिवार ने शुक्रवार को मानवीयता की मिसाल पेश की। उन्होंने 75 वर्षीय अपने परिजन स्व. बाबूलाल चौधरी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार करने के बजाय नागौर मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया। बाबूलाल चौधरी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मरणोपरांत उनका शरीर मेडिकल छात्रों के लिए ज्ञान अर्जन का साधन बनेगा। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार- बुधवार देर रात हृदय गति थमने के कारण बाबूलाल चौधरी का निधन हो गया। उनकी मृत्यु से परिवार और क्षेत्र में शोक है। हालांकि दुःख की इस घड़ी में भी परिवार ने साहस दिखाते हुए बाबूलाल की वर्षों पुरानी इच्छा को पूरा किया। ऐसी सोच को सलाम.. 10 साल पहले किया था महादान का संकल्प परिजनों ने बताया- बाबूलाल ने 10 साल पहले परिवार के सदस्यों को यह बता दिया था कि वे मृत्यु के बाद अपना शरीर मेडिकल कॉलेज में दान करना चाहते हैं। ताकि उनका शरीर चिकित्सा शिक्षा के काम आ सके। परिवार ने उनके इस नेक संकल्प को सम्मान दिया। सभी आवश्यक कानूनी और औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद शुक्रवार को पार्थिव शरीर को विधिवत रूप से नागौर मेडिकल कॉलेज को सुपुर्द कर दिया। परिवार के प्रति गहरा आभार जताया कॉलेज प्रशासन ने इस देहदान को एक महादान बताया। परिवार के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के अनुसार, इस शरीर का उपयोग प्रथम वर्ष के छात्रों को मानव शरीर की संरचना (एनाटॉमी) समझाने और उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए किया जाएगा। बाबूलाल चौधरी का यह कदम उन सैकड़ों भावी डॉक्टरों के लिए मार्गदर्शक बनेगा जो समाज की सेवा करने की तैयारी कर रहे हैं। नागौर जिले का पहला देहदान नागौर मेडिकल कॉलेज के डॉ संदीप के अनुसार ने बताया कि यह नागौर जिले का प्रथम देहदान है। देहदान के पश्चात जब सारी रस्में निभाने के बाद हमने शरीर को प्रिजर्व कर लिया है। इस शरीर का इस्तेमाल हमारे प्रथम वर्ष के छात्रों को शरीर रचना विभाग के द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिए उसका इस्तेमाल किया जाएगा। परिवार को नाखून-बाल देते हैं डॉ संदीप ने कहा-देहदान में कोई भी ऐसी चीज नहीं है जो पूरी नहीं हो पाती। कोई भी रीति-रिवाज, जो अंतिम रस्म होती है, वह सारी पूर्ण होती हैं। क्योंकि हम परिवार जन को उनके नाखून एवं बाल देते हैं जिससे वह उनके अंतिम संस्कार की जो भी प्रक्रियाएं हैं, जो भी रीति-रिवाज हैं, वह पूर्ण कर सकें।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:27 pm

हरदोई में 5 मोबाइल चोर गिरफ्तार:अतरौली पुलिस ने 6 फोन, नकदी और 2 बाइक बरामद की

हरदोई के अतरौली थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह चोरी के मोबाइल फोन, 670 रुपए नकद और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई 23 अक्टूबर 2025 को उन्नाव के मोरावा थाना क्षेत्र निवासी करन पुत्र शिवकुमार की शिकायत पर शुरू हुई थी। करन ने बताया था कि अतरौली थाना क्षेत्र के नेवादा स्थित एक ईंट भट्टे पर बनी झोपड़ी से उनके और उनके साथियों के मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। इस संबंध में अतरौली थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें बाद में धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनीष पुत्र श्रीपाल ग्राम कौडिया, शिवा पुत्र प्रहलाद ग्राम कौडिया, सोनू पुत्र सुरेश बसंतापुर, वसीम पुत्र रफीक बरौली और अभिषेक पुत्र रामनरेश मदारपुर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कुल छह मोबाइल फोन, 670 रुपए नकद और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पंकज द्विवेदी, हेड कॉन्स्टेबल उदयवीर, कॉन्स्टेबल नवीन कुमार, कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार और कॉन्स्टेबल रविंद्र शामिल थे। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। बरामद मोबाइल फोन और अन्य सामग्री को सुरक्षित रखा गया है, और आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:27 pm

चलती बस में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक:सीधी के युवक ने CPR देकर बचाई जान, डॉक्टर भी हुए शामिल

इंदौर से भोपाल जा रही एक चार्टर्ड बस में गुरुवार दोपहर एक 67 वर्षीय बुजुर्ग यात्री को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी सांसें थम गईं। सीधी जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह धीरज सिंह चौहान ने तत्काल CPR देकर उनकी जान बचाई। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे सोनकच्छ के पास हुई। बस इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी, तभी एक यात्री ने बुजुर्ग को अस्वस्थ देखकर मदद के लिए पुकारा। बुजुर्ग की सांसें लगभग रुक चुकी थीं। पास बैठे धीरज सिंह चौहान ने बिना देर किए तुरंत CPR देना शुरू कर दिया और लगभग 4 मिनट तक लगातार यह प्रक्रिया जारी रखी, साथ ही बस में किसी डॉक्टर की मौजूदगी के लिए आवाज लगाते रहे। कुछ मिनट में वापस लौटीं सांसें धीरज की आवाज सुनकर बस में यात्रा कर रहे डॉ. नीरज पाटीदार और उनके साथी डॉक्टर तुरंत मौके पर पहुंचे। धीरज और डॉक्टरों ने मिलकर CPR जारी रखा। कुछ ही मिनटों के लगातार प्रयासों के बाद बुजुर्ग की सांसें वापस लौट आईं और उनके शरीर में हलचल होने लगी। बस चालक ने तुरंत बस को सोनकच्छ के श्याम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मरीज की हालत स्थिर बताई। परिजनों को सूचित करने के बाद बुजुर्ग को इंदौर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां उनका आगे का इलाज जारी है। बेहोश होने के कारण उस व्यक्ति का नाम और पता अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:27 pm

विदिशा कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया:स्कूलों-गौशालाओं में मिली अनियमितताएं, वेतन काटने और कार्य में पारदर्शिता के निर्देश

विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने शुक्रवार को लटेरी तहसील के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कालादेव, उनारसी और बाजना सहित कई गांवों में शासकीय संस्थाओं की कार्यप्रणाली और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, गौशालाओं और उचित मूल्य की दुकानों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्राम सचिवों से योजनाओं के संचालन संबंधी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने ग्राम उनारसी में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति और उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच भी की। कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जिसके लिए सभी को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। ग्राम बाजना में कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने एकीकृत माध्यमिक शाला और श्रीकृष्ण गौशाला का भी दौरा किया। उन्होंने यहां शासन स्तर से प्रदान की जा रही सुविधाओं की क्रॉस-मॉनिटरिंग की। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखी जाए, ताकि आमजन को बेहतर सेवाएं मिल सकें। यह दौरा प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:27 pm

जयपुर में मिलावटी सॉस की फैक्ट्री पर छापा:गाजर, फूड कलर और सेक्रीन से बना रहे थे सॉस; फैक्ट्री से 500 किलो स्टॉक जब्त किया, 1200 किलो नष्ट करवाया

जयपुर सीएमएचओ सेकेंड की टीम ने आज बस्सी के मोहनपुरा गांव में संचालित एक सॉस बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से टीम ने 200 किलोग्राम तैयार मिलावटी सॉस और उसमें मिलाए जाने वाले 1 हजार किलोग्राम पल्प को नष्ट करवाया। इसके अलावा 500 किलोग्राम सॉस का स्टॉक था, उसे जब्त किया। ये सॉस टमाटर के बजाए गाजर और फूड कलर मिलाकर तैयार करते थे, जो बाजार में ''टेस्ट ब्रेक'' के नाम से बॉटल में बेचा जा रहा था। विभाग द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉक्टर टी शुभमंगला मैडम के निर्देश पर सी एम एच ओ जयपुर द्वितीय की फूड सेफ्टी टीम ने बस्सी के मोहनपुरा गांव स्थित मैसर्स श्री श्याम एंटरप्राइजेज पर कार्यवाही करते हुए 500 किलो मिलावटी सॉस जब्त किया एवं 200 किलो सॉस एवं 1000 किलो पल्प नष्ट करवाया ।सीएमएचओ डॉक्टर मनीष मित्तल ने बताया- मोहनपुरा गांव स्थित मैसर्स श्री श्याम एंटरप्राइजेज के नाम से संचालित इस फेक्ट्री सड़ी गली गाजर को उबाल कर उसमें कलर और सेक्रीन डालकर मिलावटी सॉस तैयार किया जा रहा था। टीम को जब सूचना मिली तो वहां छापा मारकर मौके पर 41 कार्टूनों में लगभग 500 बोतल में मिलावटी सॉस तैयार कर बेचने के लिए रखी थी जिनके नमूने लेकर उस सामान को जब्त किया। इसके अलावा मौके पर तैयार लगभग 200 किलो मिलावटी सॉस और सड़ी गली गाजर से तैयार 1 हजार किलो पल्प को नष्ट करवाया। कंपनी के प्रोपराइटर राकेश सैनी है जो लगभग एक साल से फैक्ट्री चला रहा है। टीम इस मामले में वहां मौजूद मशीनों को सील कर आगामी आदेशों तक सॉस निर्माण कार्य को स्टॉप करवाया है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:27 pm

भतीजे और पोते ने की थी दंपती की हत्या:चार लाख कर्ज चुकाने के लिए रची साजिश; बालाघाट में दोनों आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट में गुरुवार रात दंपती की हत्या उन्हीं के भतीजे और पाेते ने की थी। आरोपियों पर चार लाख रुपए का कर्ज हाे गया था। उन्होंने लालच के चलते वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी भतीजे दुलीचंद हाके (41) और पोते सचिन हाके (27) को गिरफ्तार लिया है। पुलिस ने एक लाख 85 हजार और ज्वेलरी बरामद किए हैं। एएसपी निशित उपाध्याय ने बताया कि 7 अक्टूबर को सिंचाई विभाग के रिटायर्ड ड्राइवर रमेश हाके का शव बेडरूम और उनकी पत्नी पुष्पकला का शव किचन में खून से लथपथ मिला था। घटना कटंगी में वार्ड क्रमांक 2 अर्जुन नाला की है। दूसरे दिन जब दूधवाला पहुंचा, तब घटना का पता चला। पहले पत्नी फिर पति को मारा एएसपी ने बताया कि साजिश के तहत सचिन ने 5 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे रमेश को चौराहे पर बाइक पंक्चर होने के बहाने बुलाया। इधर, दुलीचंद पिछले दरवाजे से घर में घुस गया। यहां पुष्पकला की चाकू से वार कर हत्या कर दी। थोड़ी देर में रमेश आया, तो उस पर भी चाकू से वार कर दिया। वहां से ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गया। चार लाख का कर्ज चुकाने के लिए आया लालच एएसपी ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण में खिड़की और दरवाजों में तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले। सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई। पहले तो आरोपियों ने बरगलाया, लेकिन सख्ती करने पर वारदात कबूल कर ली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन पर चार लाख रुपए का कर्ज हो गया था। दंपती अकेले रहते थे। दोनों बेटे सुनील और योगेश नागपुर में थे। उनके पास रुपए और ज्वेलरी थी। लालच के करण आरोपियों ने हत्या की योजना बनाई। बचपन से साथ रह रहा था सचिन पुलिस के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद रमेश पैसे ब्याज पर देने का काम भी करते थे। आरोपी सचिन बचपन से ही रमेश के साथ रह रहा था। उसने पढ़ाई भी यहीं की। वर्तमान में कटंगी में रमेश के साथ रहकर खेती करता था। साथ ही, पोलट्री फार्म की देखरेख भी करता था। रात में दोनों बेटों से हुई थी बात रमेश के बड़े बेटे सुनील ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे भाई योगेश और उसके बच्चों से वीडियो और ऑडियो कॉल पर बात हुई थी। उस वक्त करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई थी। बुधवार शाम 6 बजे मुझसे भी बात हुई थी। उन्होंने रोजाना का हालचाल पूछा था। करीब 10 मिनट तक बात हुई थी। सुनील ने बताया कि घर से करीब 9 लाख के जेवर, सवा लाख रुपए नकदी और डॉलर गायब हैं। यह भी पढ़ें- बेडरूम में पति,किचन में पत्नी की लाश…घर में फैला खून बालाघाट में गुरुवार सुबह एक घर में पति-पत्नी के शव मिले हैं। दोनों का गला रेता गया है। पूरे घर में खून फैला हुआ मिला है। सिंचाई विभाग के रिटायर्ड ड्राइवर रमेश हाके का शव बेडरूम और उनकी पत्नी पुष्पकला का शव किचन में खून से लथपथ मिला। दोनों के गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान हैं। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:26 pm

श्रावस्ती में 3 मंजिला मकान से गिरकर मजदूर की मौत:मोल्डिंग खोलते समय छत से गिरा, सेफ्टी बेल्ट न लगाने से हुआ हादसा

श्रावस्ती के इकौना कस्बे के बेचू बाबा स्थित रानी कोठी में काम कर रहे एक मजदूर की तीन मंजिला छत से गिरकर मौत हो गई। हादसे में 44 वर्षीय जगदंबा प्रसाद यादव, निवासी जोगिया कला की मौके पर ही जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक जगदंबा प्रसाद शुक्रवार को रानी कोठी की तीसरी मंजिल पर मोल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर पड़े। गिरते ही उनकी हालत गंभीर हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सीएचसी इकौना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन एंबुलेंस में शिफ्ट किए जाने से पहले ही जगदंबा प्रसाद की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कई वर्षों से इसी स्थान पर निर्माण कार्य में जुटे थे। यह मकान राजकोट निवासी रामकरण उर्फ स्टील यादव का बताया जा रहा है, जिसका निर्माण लंबे समय से चल रहा है और स्थानीय लोगों में “रानी कोठी” के नाम से प्रसिद्ध है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जगदंबा प्रसाद पेशे से मिस्त्री थे और ठेके पर मकान निर्माण का कार्य करते थे। कुछ वर्ष पूर्व एक हादसे में उनका एक हाथ कट गया था, इसके बावजूद वे सिर्फ एक हाथ से काम करते थे। हादसे के समय उन्होंने कोई सेफ्टी बेल्ट या सुरक्षा उपकरण नहीं पहना था। जगदंबा प्रसाद यादव चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो बेटे हैं, दोनों की शादी हो चुकी है और वे भी ठेकेदारी के काम से जुड़े हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी बताई जा रही है, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। मकान मालिक रामकरण उर्फ स्टील यादव, जो इस समय गुजरात में हैं, ने टेलीफोन पर कहा- सेफ्टी बेल्ट रखा हुआ था, लेकिन कारीगर ने उसका उपयोग नहीं किया। वह हमारे परिवार जैसा था। हम हर संभव सहयोग करेंगे। घटना की सूचना पर इकौना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है, और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:25 pm

संभल मस्जिद-मंदिर विवाद की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली:इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को दी है चुनौती, केस की लिस्टिंग नहीं हुई

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को संभल की शाही जामा मस्जिद और श्रीहरिहर मंदिर विवाद मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। केस लिस्टिंग न होने के कारण यह सुनवाई टल गई। मस्जिद कमेटी की याचिका पर हिंदू याचिकाकर्ताओं को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट मस्जिद कमेटी द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है। इस याचिका में इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें सिविल सीनियर डिवीजन कोर्ट चंदौसी द्वारा शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद में दिए गए सर्वेक्षण के आदेश के खिलाफ मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज कर दी गई थी। हाईकोर्ट ने सिविल अदालत के सर्वेक्षण के निर्णय को बरकरार रखा था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने 18 मई को यह फैसला सुनाया था। इसके बाद मस्जिद कमेटी ने 1 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल किया, जो 5 अगस्त को रजिस्टर्ड हुआ। 22 अगस्त को इस मामले में पहली सुनवाई हुई थी, जिसमें हिंदू पक्ष को नोटिस जारी कर 1 सितंबर की तारीख तय की गई थी। हालांकि, तब से लेकर अब तक यह केस लिस्ट नहीं हो पाया है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सुनवाई की तिथि दिखाई गई थी, लेकिन केस लिस्टिंग न होने के कारण सुनवाई टल गई। यह विवाद 19 नवंबर को तब शुरू हुआ था जब हिंदू पक्ष ने सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया कि संभल की शाही जामा मस्जिद वास्तव में श्री हरिहर मंदिर है। इसी दिन शाम को मस्जिद का पहले चरण का सर्वे हुआ, जिसके बाद दूसरा चरण 24 नवंबर को संपन्न हुआ। सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और इस दौरान पुलिस पर पथराव व फायरिंग हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। उग्र भीड़ ने कई वाहनों को भी आग लगा दी थी। इस मामले में तीन हत्यारोपियों, तीन महिलाओं और इंतजामिया मस्जिद सदर जफर अली एडवोकेट सहित कुल 103 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 लोगों के खिलाफ नामजद कई एफआईआर दर्ज की गई, जबकि 2750 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज हुई। 18 जून को SIT ने लगभग 1128 पन्नों में सांसद बर्क सहित 23 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, हालांकि सपा विधायक पुत्र सुहैल इकबाल का नाम चार्जशीट में नहीं है। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जफर अली मुरादाबाद की जेल से 131 दिन के बाद बीती 01 अगस्त को रिहा हो गए, वहीं सपा सांसद बर्क और मस्जिद सरदार जफर अली पर चंदौसी न्यायालय में चल रही कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:24 pm

शिवपुरी में झिरना मंदिर विवाद में नया मोड़:वनकर्मियों ने SP ऑफिस में सौंपा ज्ञापन; फॉरेस्ट अफसरों पर दबाव और झूठी FIR के आरोप

शिवपुरी के झिरना मंदिर प्रकरण को लेकर वन विभाग में उठे विवाद ने शुक्रवार को नया मोड़ ले लिया। गुरुवार को झिरना मंदिर के महंत ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सतनबाड़ा थाना का घेराव कर रेंजर के पिता रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार पर एफआईआर दर्ज करवा थी। इसके बाद आज (शुक्रवार) जिले के वनकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने फॉरेस्ट अफसरों पर दबाव बनाने, परिजनों पर झूठी FIR दर्ज कराने और विभागीय कार्यों में बाहरी हस्तक्षेप जैसे गंभीर आरोप लगाए। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने कहा गया है कि वन विभाग के अमले को झूठे आरोपों में फंसाकर विभागीय कार्यों में बाधा डाली जा रही है, जिससे कर्मचारियों में असुरक्षा और भय का माहौल बन रहा है। यह था मामलावन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दिनांक 3 नवंबर 2025 को एक डंपर अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा था, जिसे वन अमले ने पकड़कर नियमानुसार कार्रवाई की। इस दौरान जब्त की गई रेत को झिरना मंदिर के महंत कृष्णदास उर्फ कम्मा गुर्जर ने जबरन अपने मंदिर परिसर में खाली करवा लिया। वन अमले ने इस घटना का वीडियो साक्ष्य के रूप में रिकॉर्ड किया, जिसमें किसी भी प्रकार की अभद्रता या धार्मिक स्थल का अपमान नहीं दिखता। बताया गया कि बाबा कृष्णदास और डंपर मालिक अमन पवैया आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति हैं। अमन पवैया पर पहले से वन अपराध दर्ज हैं, जबकि कृष्णदास उर्फ कम्मा गुर्जर पर IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज हो चुका है और वे जेल भी जा चुके हैं। वनकर्मियों का आरोप है कि गुरुवार को बाबा कृष्णदास ने डंपर छुड़वाने के लिए राजनीतिक हस्तियों और बाहरी तत्वों के माध्यम से वन अमले पर दबाव बनाया। उन्होंने भीड़ एकत्र कर थाना सतनबाड़ा का घेराव करवाया और सड़क जाम कराकर रेंजर सिकरवार के खिलाफ कार्रवाई और निलंबन की मांग की और रेंजर सिकरवार के पिता रिटायर्ड डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार पर भी झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई, ताकि अमले को मानसिक रूप से दबाव में लाया जा सके। धार्मिक भावना भड़काकर अवैध निर्माण को बढ़ावावन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक, झिरना मंदिर परिसर में हजारों की भीड़ जुटाकर धार्मिक भावना के नाम पर लोगों को भड़काया गया। इसका उद्देश्य वन विभाग पर दबाव बनाकर अवैध अतिक्रमण और निर्माण कार्यों को बढ़ावा देना था।महंत कृष्णदास पर आरोप है कि वे माधव टाइगर रिजर्व के कक्ष N-98 में निजी निर्माण कार्य कर रहे हैं, जो वन क्षेत्र का उल्लंघन है। इसके अलावा उनके भाई द्वारा करीब 100 से अधिक भैंसें मंदिर के नाम पर रखी गई हैं, जिन्हें संरक्षित क्षेत्र की भूमि पर चराया जा रहा है। वनकर्मियों का कहना है कि जब विभागीय अमला इस पर रोक लगाता है, तो इसे “मंदिर की आस्था पर प्रहार” बताकर धार्मिक रंग दे दिया जाता है, जबकि यह वास्तव में निजी आर्थिक हित से जुड़ा मामला है। ये रखी गई प्रमुख मांगें

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:23 pm

डीडवाना में कस्टोडियन जमीन विवाद की जांच के आदेश:कलेक्टर को राजस्व विभाग ने दिए निर्देश, रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी जाएगी

डीडवाना में कस्टोडियन जमीनों के सरकारी कार्यालयों को आवंटन से जुड़े विवाद पर राजस्व विभाग ने जांच के आदेश जारी किए हैं। प्रमुख शासन सचिव, राजस्व विभाग ने जिला कलेक्टर को इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट मंत्रालय को भेजने का निर्देश दिया है। यह निर्देश पूर्व मंत्री और डीडवाना विधायक युनुस खान के एक पत्र के बाद आए हैं। खान ने राजस्व मंत्री को लिखे पत्र में डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्थित कस्टोडियन भूमि का वास्तविक कब्जाधारियों के नाम विधिसम्मत नियमन और आवंटन करने का आग्रह किया था। गौरतलब है कि कस्टोडियन भूमि को लेकर क्षेत्र में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 27 अक्टूबर को किसान सभा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर एक बड़ा प्रदर्शन किया गया था। अब 10 नवंबर को फिर से विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई है। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि सरकारी कार्यालयों के लिए किए गए कस्टोडियन भूमि आवंटन को रद्द किया जाए। वे चाहते हैं कि वास्तविक कब्जाधारियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत भूमि का स्वामित्व प्रदान किया जाए। अब जिला कलेक्टर द्वारा तैयार की जाने वाली जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में राज्य सरकार का अगला कदम तय होगा।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:23 pm

KGMU में तीमारदारों के बैठने की जगह बना दिया स्टैंड:लारी कॉर्डियोलॉजी में मरीजों का इलाज हुआ मुश्किल, जिम्मेदार बने हैं अनजान

KGMU के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में दिल के मरीज और उनके तीमारदारों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अफसरों ने कमाई के लालच में ओपीडी की तरफ जाने वाले रास्ते की दोनों तरफ पार्किंग बना दी है। बेतरतीब वाहन खड़े होने से मरीजों का निकलना दूभर हो गया है। OPD के समय तो स्ट्रेचर और व्हील चेयर से मरीज को लेकर जाना बेहद मुश्किल रहता है। तीमारदारों के बैठने तक के स्थान पर वाहन खड़े हो रहे हैं। OPD-इमरजेंसी में मरीजों की रहती लंबी कतार लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में रोजाना 300 से अधिक मरीज में आ रहे हैं। इमरजेंसी में 250 से अधिक मरीजों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है। शुक्रवार को OPD में सुबह आठ बजे से कतार लग गई थी। भीड़ की वजह से OPD और उसके आस-पास अफरातफरी का माहौल बन गया। OPD गेट के पास से स्टैंड बना दिया। लोगों का आवगमन में दिक्कत हुई। परिसर के भीतर OPD के तरफ जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ दोपहिया बेतरतीब खड़ी नजर आईं। इसकी वजह से मरीज तीमारदारों का OPD तक जाना मुश्किल हो गया है। व्हील चेयर मरीजों को निकलना मुश्किल बेतरतीब स्टैंड में वाहन खड़े होने से व्हील चेयर का निकलना और भी कठिन हो गया है। स्ट्रेचर भी नहीं जा पाते हैं। ऐसे में OPD में इलाज के दौरान घटना होने पर मरीज को बचाना कठिन हो सकता है। घंटे के हिसाब से वसूली लारी OPD पार्किंग में घंटों के हिसाब से तीमारदारों से पैसे वसूले जा रहे हैं। 20 रुपए मोटरसाइकिल का शुल्क वसूला जा रहा है। शिकायत के बाद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। मरीज तीमारदार परेशान हैं।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:22 pm

बीकानेर से सीकर तक फोरलेन बनाने की तैयारी:शहर के चारों तरफ रिंग रोड के लिए बनेगी DPR, दो मंत्रियों के साथ भाजपा नेता ने दिए निर्देश

बीकानेर के चारों तरफ रिंग रोड बनाने की बात एक बार फिर उठी है। इसी के साथ बीकानेर से जयपुर तक फोरलेन बनाने की तैयारी की जा रही है। अगर ऐसा होता है तो बीकानेर से जयपुर तक फोरलेन सड़क हो जाएगी। सीकर से जयपुर तक पहले से फोरलेन बनी हुई है। बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को बीकानेर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की। खास बात ये रही कि इस सरकारी बैठक में शहर भाजपा अध्यक्ष ने भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की वर्ष 2024-25 और वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान मेघवाल और खींवसर ने दोनों वर्ष की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए जमीन आवंटन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां जमीन का आवंटन हो गया है, वहां कार्य जल्द पूरा करें। साथ ही कई बजट घोषणाओं में अब तक जमीन का आवंटन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। शहर तभी विकास करता है जब रिंग रोड बनेइस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने कहा कि किसी भी शहर के विकास के लिए रिंग रोड़ बनाना जरूरी है। शहर तभी विकास करता है जब रिंग रोड़ बने। मेघवाल ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से उदयरामसर से नाल और नाल से श्रीगंगानगर बाईपास तक बनने वाली रिंग रोड़ की जानकारी ली तो पीडब्ल्यूडी एसई ओ पी मण्डार ने बताया कि एनएच पीडब्ल्यूडी 39 लाख की लागत से डीपीआर बना रहा है। 15 अप्रैल 2027 तक डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगी। बीकानेर से सीकर तक फोरलेन सड़क का प्रयासमेघवाल ने कहा कि बीकानेर से सीकर तक फोरलेन सड़क बनाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। हालांकि सर्वे में वाहनों की संख्या कुछ कम आई है लेकिन इस मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए फोरलेन सड़क बनाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। मेघवाल ने सिविल एयरपोर्ट से एनएच रोड़ तक रोड़ चौड़ी करने और सर्किट हाउस में 10 नए कमरे के निर्णय की रिपोर्ट ली। इन बजट घोषणाओं पर चर्चा इससे पहले बैठक में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बजट घोषणाओं के अंतर्गत जमीन आवंटन के मामलों की विस्तृत जानकारी दी। एसपी कावेन्द्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एसडीएम बीकानेर आईएएस महिमा कसाना, एडीएम प्रशासन सुरेश कुमार यादव, एडीएम सिटी रमेश देव समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:22 pm

करनाल में पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा:आरोपी से स्मैक बरामद और बाइक को कब्जे में लिया, गैंग में शामिल लोगों की तलाश जारी

करनाल में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक युवक को दबोच लिया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी इलाके में नशा बेचने का काम करता था और काफी समय से पुलिस की निगाह में था। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए युवक के साथियों की तलाश जारी है। पकड़े गए युवक की पहचान गांव पत्थरगढ़, जिला पानीपत के रहने वाले दिलशाद पुत्र आकिब के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि यह युवक लंबे समय से नशे की छोटी-छोटी खेप बेचने का काम कर रहा था। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। करनाल में शिवपुरी रोड पर चौकी सदर बाजार की टीम इंचार्ज सतीश कुमार की अगुवाई में गश्त कर रही थी। इसी दौरान शक होने पर एक बाइक सवार युवक को रोका गया। तलाशी में उसके कब्जे से 52.70 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है, जिसे नशे की सप्लाई में इस्तेमाल किया जाता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। टीम अब यह पता लगा रही है कि नशीला पदार्थ उसे कहां से सप्लाई होता था और कौन-कौन लोग इस नेटवर्क में शामिल हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी के बाद नशा तस्करी में शामिल कई और लोगों का खुलासा होगा।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:21 pm

झालावाड़ में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित:600 विद्यालयों में 60 हजार छात्रों ने लिया भाग

झालावाड़ में शुक्रवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। शांति कुंज हरिद्वार के देखरेख में गायत्री शक्ति पीठ झालावाड़ ने जिले के 500 सरकारी और 100 निजी विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की। गायत्री शक्ति पीठ के प्रवक्ता ओम पाठक ने बताया कि इस परीक्षा में झालावाड़ जिले के लगभग 60 हजार छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों की बड़ी संख्या में भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया। परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। पिछले वर्ष झालावाड़ जिले ने इस परीक्षा में पूरे देश में आठवां स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष भी परीक्षा को सफल बनाने में गायत्री परिवार के पदाधिकारियों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:20 pm

नरसिंहपुर में मूंग-उड़द का भुगतान अटका:किसानों ने की हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

नरसिंहपुर जिले के किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बेची गई मूंग और उड़द का भुगतान न मिलने के विरोध में शुक्रवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। केंद्र सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम 2025 के तहत खरीदी गई इन फसलों के ऑफलाइन बिक्री बिल अब तक नहीं बने हैं। यह याचिका किसान सुंदरलाल, आशाबाई और दिलीप कुमार की ओर से दायर की गई है। इसमें राज्य शासन, कृषक कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, नरसिंहपुर कलेक्टर, कृषि विकास विभाग के उप संचालक और सहकारिता विभाग के उप आयुक्त को प्रतिवादी बनाया गया है। नहीं किए ई-बिल जनरेट याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता किसानों ने गर्मी की फसल के दौरान अपनी मूंग और उड़द की उपज सरकार को एमएसपी पर बेची थी। किसानों ने विधिवत स्लॉट बुक कर उपार्जन केंद्रों पर अनाज बेचा था और कृषि उपार्जन संस्था द्वारा उपज की रसीदें भी जारी की गई थीं। हालांकि, इन रसीदों के बावजूद अब तक न तो ई-बिल जनरेट किए गए हैं और न ही किसानों को उनकी उपज का भुगतान मिला है। यह स्थिति किसानों के लिए आर्थिक परेशानी का कारण बन रही है। इस संबंध में, सहकारिता विभाग के उप आयुक्त ने 18 अगस्त 2025 को कृषि विभाग के उप संचालक को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में नरसिंहपुर जिले की बी-पैक्स समितियों द्वारा ऑफलाइन मूंग और उड़द की खरीदी स्वीकार की गई थी। पत्र में समितिवार और किसानवार सूची भेजकर ई-बिल तैयार करने और किसानों को भुगतान की अनुमति मांगी गई थी। यह दर्शाता है कि प्रशासन को इस समस्या की जानकारी थी। भीड़ और सर्वर समस्या के कारण बिल नहीं बनें कलेक्टर नरसिंहपुर ने 21 अगस्त 2025 को कृषि विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर 294 किसानों के ई-बिल बनाने हेतु ई-उपार्जन पोर्टल की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। कलेक्टर ने स्वीकार किया कि भीड़ और सर्वर समस्या के कारण अंतिम तिथि निकल जाने से ऑनलाइन बिल नहीं बन सके थे। किसानों ने बताया कि उन्होंने 7 अक्टूबर 2025 को भी संबंधित विभाग को लिखित प्रतिवेदन देकर भुगतान की मांग की थी। हालांकि, तीन महीने बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा। याचिका में कहा गया है कि विभागीय लापरवाही के कारण किसानों को गंभीर आर्थिक संकट और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने हाईकोर्ट से मांग की है कि सरकार को निर्देशित किया जाए कि किसानों की खरीदी गई उपज के ई-बिल तत्काल तैयार कर भुगतान ब्याज सहित किया जाए, ताकि उन्हें उनके श्रम का उचित मूल्य मिल सके।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:19 pm

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत:कानपुर में अज्ञात शव मोर्चरी भेजा, शिनाख्त करने का प्रयास कर रही पुलिस

कानपुर में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पास शुक्रवार सुबह एक ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना आज सुबह करीब आठ बजे कल्याणपुर थाने के निकट रेल पटरी पर हुई। बताया जा रहा है कि युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था या उसके पास खड़ा था, तभी अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के लोगों और स्थानीय पुलिस की मदद ली जा रही है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:19 pm

बलरामपुर में जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ:बच्चों ने विभिन्न खेलों में दिखाया उत्साह और प्रतिभा

बलरामपुर के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में बच्चों ने खेलों के प्रति उत्साह और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, सदर विधायक पल्टूराम, नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू और बीएसए शुभम शुक्ल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में बीएसए शुभम शुक्ल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद प्रतिभागी बालक-बालिकाओं ने आकर्षक मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। प्रतियोगिता में प्राथमिक और जूनियर वर्ग के बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। इनमें 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी और खो-खो शामिल थे। बच्चों ने इन स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मैदान में बच्चों का जोश, आत्मविश्वास और खेल भावना देखने लायक थी। दर्शकों ने भी तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी जिला व्यायाम शिक्षक राधामोहन पांडेय, सुदीप श्रीवास्तव, विजय मिश्रा, महमूदुल हक, जीवन ज्योति, सौरभ सिंह और सुदीप सिंह ने सफलतापूर्वक संभाली। इस अवसर पर बीईओ रामचंद्र मौर्य, अशोक पाठक, सियाराम वर्मा, डॉ. स्वामीनाथ, घनश्याम वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं और खेलप्रेमी उपस्थित रहे। बीएसए शुभम शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में खेल भावना, स्वास्थ्य जागरूकता और टीमवर्क को मजबूत करते हैं। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास भी सिखाते हैं।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:18 pm

ब्यावर में 'से नो टू ड्रग्स' पर शिविर आयोजित:विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से दी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ब्यावर के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, गोविंदपुरा, ब्यावर में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रमांक-3, ब्यावर पंकज सांखला द्वारा 'से नो टू ड्रग्स' अभियान के तहत यह शिविर लगाया गया। शिविर में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि इसके गंभीर दुष्प्रभाव परिवार और समाज पर भी पड़ते हैं। विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान बाल विवाह, बच्चों की शिक्षा में बाधाएं, किशोर गर्भावस्था एवं मातृ स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, घरेलू हिंसा, शोषण और जबरन श्रम जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सांखला ने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे समाज में फैली बुराइयों से दूर रहें, नशे के खिलाफ आवाज उठाएं और अपने अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति सजग रहें। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकगण, विद्यार्थी और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:17 pm

सामाजिक न्याय विभाग और कृषि उपज मंडी को मिले पट्टे:जिला कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को सौंपे

डीडवाना जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के विभिन्न कार्यालयों और छोटी खाटू में प्रस्तावित कृषि उपज मंडी के लिए भूमि पट्टे प्रदान किए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि जिला कलेक्टर ने कामकाजी महिला छात्रावास, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई और बाल अधिकारिता विभाग कार्यालय के लिए भूमि पट्टे सौंपे। इसके साथ ही, राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत छोटी खाटू में बनने वाली कृषि उपज मंडी का पट्टा भी मंडी सचिव को प्रदान किया गया। खटनावलिया ने बताया कि छोटी खाटू कृषि उपज मंडी परिसर की चारदीवारी निर्माण के लिए 1.6 करोड़ रुपए का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। भूमि आवंटन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों विभागों के कार्यालयों के पट्टे क्रमशः कृषि उपज मंडी सचिव और जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपे गए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल को विभागीय कार्यों में तेजी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:16 pm

महापौर सुनीता दयाल ने मीट की दुकानों पर चलवाया बुलडोजर:गाजियाबाद में कहा- सरकारी जमीन पर कब्जा करने में शर्म नहीं आती क्या

महापौर सुनीता दयाल ने गाजियाबाद में अवैध मीट की दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया। वह फोर्स लेकर पहुंची और अवैध तरह से सरकारी जमीनों पर दुकानों में मीट बेचने पर कहा कि क्या शर्म नहीं आती। लोगों ने कहा हम बिजली का बिल भरते हैं, इस पर मेयर ने कहा बिजली का बिल भरने से जमीन आपकी हो जाएगी, यह क्या संपत्ति आपकी है। यह नगर निगम की संपत्ति है। इस दौरान नगर निगम की टीम से कहा कि दरवाजे सब को भर लो। इस दौरान जेई को फटकारते हुए कि तुम भी यहां नहीं रहोगे, तुम्हारे रहते हुए यह कैसे हुआ। बात सुनो.. डॉक्टर साहब से बताया, मेरे पास आए.. तुम्हारा धंधा चल रहा था। अब तुम यहां रहोगे ही नहीं। तस्वीरों में देखिए कार्रवाई... 30 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई गाजियाबाद में वसुंधरा क्षेत्र में लगभग 30 करोड़ रुपये की कीमत वाली नगर निगम की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। यह भूमि पिछले लगभग 25 वर्षों से कब्जाधारियों के चंगुल में थी। यहां बीजेपी महापौर सुनीता दयाल पहुंचीं। महापौर के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में प्रहलाद गढ़ी क्षेत्र में नगर निगम की लगभग 1600 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से चल रही मीट की दुकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इस सरकारी जमीन पर न केवल मीट की दुकान संचालित की जा रही थी, बल्कि अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी करने, गाय व अन्य पशु पालन और पार्किंग के लिए भी इसका दुरुपयोग हो रहा था। खुद अपने सामने बुलडोजर चलवाया महापौर सुनीता दयाल ने खुद मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण की कार्रवाई कराई। इससे पहले पशुओं को वहां से निकलवाया, जिससे किसी भी पशु को नुकसान न पहुंचे। कार्रवाई के दौरान आवास विकास परिषद और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। महापौर सुनीता दयाल कहा कि शहर की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हमारी प्राथमिकता शहरवासियों के हितों की रक्षा करना और सार्वजनिक संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित करना है। आगे भी अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई होगी। लोगों को खुद सोचना चाहिए।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:16 pm

तीन मोबाइल लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा:औरैया में दो तमंचे के साथ छीना मोबाइल बरामद, अस्पताल में इलाज के लिए भेजा

औरैया में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे ककोर स्थित कार्यालय पर यह जानकारी दी। पुलिस ने थाना क्षेत्र में बीती रात हुई दो मोबाइल छिनैती की वारदातों का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को 12 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मौके से दो अवैध तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, दो छीने गए मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम गुरुवार रात जालौन चौराहे की तरफ बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के पास चेकिंग कर रही थी। मुठभेड़ से जुड़ी तस्वीरें देखें इस दौरान जालौन की दिशा से आ रही एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। तेज रफ्तार के कारण बाइक फिसल गई और तीनों युवक झाड़ियों में गिर पड़े। उनमें से एक युवक अल्तमश उर्फ मुन्ना ने पुलिस पर फायर किया, जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों को दबोच लिया। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भूपेंद्र राजपूत पुत्र स्व. प्रहलाद सिंह निवासी जनेतपुर, अल्तमश सिद्दकी उर्फ मुन्ना पुत्र अकमल निवासी दयालपुर, तथा सचिन जाटव पुत्र स्व. श्याम सुंदर निवासी भाऊपुर, जनपद औरैया के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ मु0अ0सं0 832/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 8:30 और 9:30 बजे दो अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल छिनैती की घटनाएं हुई थीं। पहली वारदात में नारायणपुर निवासी अखिलेश गौतम से और दूसरी में पढ़ीन दरवाजा निवासी मनीष से मोबाइल छीना गया था। पुलिस ने दोनों मामलों का सफल अनावरण करते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, प्रभारी स्वॉट टीम प्रशांत सिंह, प्रभारी सर्विलांस टीम समित सिंह, उपनिरीक्षक राममनोज द्विवेदी, महिला उपनिरीक्षक सोनी रावत सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:16 pm

बलरामपुर में हत्याकांड के मामले में 9 दोषियों को उम्रकैद:कोर्ट ने 15-15 हजार का लगाया जुर्माना, 12 साल बाद आया फैसला

बलरामपुर के कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र के 12 वर्ष पुराने हत्या के मामले में न्यायालय ने 9 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश ने सभी दोषियों पर प्रत्येक को 15,000 का अर्थदंड भी लगाया है। यह मामला 22 जून 2013 का है, जब ग्राम परशुरामपुर रजेहना में बच्चों के बीच हुए विवाद की रंजिश में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। वादी भागीरथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनके पिता शिवचरण खेत से लौट रहे थे। जैसे ही वे वासुदेव के घर के सामने पहुंचे, तभी वासुदेव, दुर्गेश, कबूतरी, सुनीता, अनीता (सभी निवासी परशुरामपुर रजेहना) तथा लहिराम, सेवरी देवी, अशोक कुमार, भानमती (सभी निवासी थाना पचपेड़वा) ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। हमले में शिवचरण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने आए उनके भाई चंद्रभान, पत्नी सुंदरी देवी, चचेरी बहन गंगावती और भाई बसंत लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में थाना कोतवाली गैसड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना उप निरीक्षक मनोज यादव ने की और आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। प्रभावी पैरवी और फैसला मामले की पैरवी अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नवीन कुमार तिवारी, मॉनीटरिंग सेल प्रभारी बृजानंद सिंह तथा थाना प्रभारी दुर्विजय सिंह की टीम ने की। उन्होंने न्यायालय में ठोस साक्ष्य और गवाहियों के आधार पर अभियोजन पक्ष का पक्ष मजबूती से रखा। लंबे विचारण के बाद अपर सत्र न्यायाधीश बलरामपुर ने सभी नौ अभियुक्तों को आजीवन कारावास और ₹15,000-₹15,000 का जुर्माना देने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा- “न्याय की जीत हुई” एसपी विकास कुमार ने इस फैसले पर कहा कि यह पुलिस टीम के सतत प्रयासों और न्यायालय में की गई प्रभावी पैरवी का परिणाम है। 12 वर्षों बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिला है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:15 pm

पलवल में रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ अरेस्ट:प्लॉट म्यूटेशन के लिए मांगे एक लाख, 30 हजार में हुआ सौदा, विजिलेंस ने की कार्रवाई

पलवल में हलका पटवारी नवीन डागर को विजिलेंस टीम ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी प्लॉट की म्यूटेशन चढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में की गई। टीम आरोपी पटवारी को आगे की कार्रवाई के लिए फरीदाबाद ले गई। फरीदाबाद विजिलेंस को सल्लागढ़ निवासी मुकेश ने शिकायत दी थी। मुकेश ने बताया कि उसे अपने प्लॉट की पुरानी म्यूटेशन चढ़वानी थी, जिसके लिए पटवारी नवीन डागर उससे एक लाख रुपए की मांग कर रहा था। बातचीत के बाद रिश्वत की रकम 30 हजार रुपए पर तय हुई थी। रंग लगाकर दिए रुपए मुकेश की शिकायत के आधार पर विजिलेंस डीएसपी अर्जुन राठी ने एक टीम गठित की। टीम ने मुकेश को रंग लगे हुए 30 हजार रुपए दिए। जैसे ही मुकेश ने यह रकम पटवारी नवीन डागर को दी, विजिलेंस टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम पटवारी को पूछताछ के लिए फरीदाबाद ले गई। विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:15 pm

राजगढ़ कलेक्टर ने खीमाखेड़ी में सुपर सीडर प्रदर्शन देखा:किसानों से मिट्टी उपजाऊ बनाने और प्रदूषण घटाने की तकनीक अपनाने की अपील

राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को ग्राम खीमाखेड़ी में सुपर सीडर से गेहूं की बुवाई के एक प्रदर्शन का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों से आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने की अपील की, जिससे मिट्टी की उर्वरकता बढ़ेगी और वायु प्रदूषण भी कम होगा। यह प्रदर्शन कृषक कमल वर्मा के खेत पर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उप संचालक कृषि सचिन जैन, सहायक संचालक प्रहलाद सिंह बारेला, कृषि वैज्ञानिक कौशिक, विशाल भलासे और सहायक कृषि अभियांत्रिकी शिवम रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सुपर सीडर एक ऐसी तकनीक है जो फसल अवशेषों को जलाने की आवश्यकता को समाप्त करती है। यह मिट्टी की उर्वरकता बढ़ाने में सहायक है। उन्होंने जोर दिया कि किसान इस तकनीक का उपयोग कर न केवल अपनी फसल की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं, बल्कि पर्यावरण की भी रक्षा कर सकते हैं। कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने सुपर सीडर के फायदों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस मशीन से फसल अवशेषों को मिट्टी में मिलाने से जैविक पदार्थों की मात्रा बढ़ती है। इससे मिट्टी की गुणवत्ता और जल धारण क्षमता में सुधार होता है। यह पराली जलाने की आवश्यकता को खत्म कर वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है। कलेक्टर ने कृषक कमल वर्मा को इस नई तकनीक के सफल प्रयोग के लिए बधाई दी। उन्होंने जिले के अन्य किसानों से भी इस उन्नत तकनीक को अपनाने का आह्वान किया। कृषि विभाग द्वारा जिले के अन्य गांवों में भी सुपर सीडर के प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे, ताकि किसान इसके लाभों को समझ सकें। यह पहल किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:13 pm

सेवा का पर्याय' है स्काउटिंग:कलेक्टर डॉ गर्ग, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ने मनाया स्थापना दिवस

भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग थे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त जयदीप झाझडिया तथा जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) राजेश मील विशिष्ट अतिथि थे। जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने स्काउट गाइड स्टिकर का विमोचन किया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत और सी.ओ. गाइड प्रियंका कुमारी ने जिला कलक्टर और शिक्षा अधिकारियों को स्काउट स्टीकर लगाकर उनसे आर्थिक सहयोग प्राप्त किया। आर्थिक आत्मनिर्भरता और आपदा राहत के लिए पहल सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा भारत स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 10 मूल्य का यह स्काउट गाइड स्टिकर बिक्री के लिए जारी किया गया है।इस कोष का उपयोग संगठन की नियमित सेवाभावी गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, अग्नि, दुर्घटना आदि से पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए किया जाएगा। निस्वार्थ सेवा ही सकारात्मकता की कुंजी जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने स्काउट गाइड संगठन को 'सेवा का पर्याय' बताया। उन्होंने निस्वार्थ भाव से कार्य करने के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि हमें प्रत्येक कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं बिना किसी स्वार्थ के करना चाहिए। निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य निश्चित रूप से सकारात्मक ऊर्जा एवं सकारात्मक सोच प्रदान करता है। कलक्टर ने जीवन में 'श्रेष्ठ करें', 'बेस्ट करें' और वातावरण के अनुसार एडजस्टमेंट करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को पूरी तन्मयता और मनोयोग से करने पर ही उसमें सफलता मिलती है। प्रोग्राम में विप्लव न्योला: उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, मान महेंद्र सिंह भाटी: पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त, प्रहलाद राय जांगिड़: एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर, रामावतार सबलानिया: हैड क्वार्टर कमिश्नर, बंसीलाल (झुंझुनू), महेंद्र सिंह (चिड़ावा), मनोज शर्मा (पिलानी), महेश सैनी (सूरजगढ़), रामचंद्र मीणा (अलसीसर), जितेंद्र कुमार (खेतड़ी), जयचंद भढ़िया (मंडावा), मनोहर लाल रणवा (गुढ़ा गोड़जी), निरंजन लाल शर्मा (चिड़ावा कोषाध्यक्ष), महेश कुमार (अलसीसर सहायक सचिव), विजय गर्वा (मान नगर सहायक सचिव), स्काउट मास्टर रौनक वर्मा, कविराज और गाइड कैप्टन पदमा सिंह आदि मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:13 pm

सिरसा में दिनदहाड़े वकील के घर में घुसे चोर:महिला को दी धमकी, चिल्लाने पर भागे, वीडियो सामने आने पर एक की पहचान

सिरसा में एक एडवोकेट के घर में चोरी करने के इरादे से घुसे चोरों को देखकर घुस गए। इस दौरान एक महिला उनके घर पर थी, जो चोरों को देखते ही चिल्लाने लगी। महिला के चिल्लाने पर एक युवक तो उसी समय भाग गया। लेकिन दो युवकों ने महिला को चुप करवाने की कोशिश की और धमकी की। मगर महिला चिल्लाती रही। यह देख आसपास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए। उनको देख बाकी दोनों युवक भी भाग गए। इसके चलते घर में चोरी की वारदात टल गई और महिला भी सेफ रही। कॉलोनी के लोगों में रोष का माहौल बना हुआ है कि सरेआम चोर चोरी करने घर के अंदर घुस गए। कॉलोनी वाले यह पता लगाने में जुटे हैं कि युवक कहां के थे। तीनों युवकों का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक युवक का पता भी चल गया है। इसकी शिकायत देने के लिए लोग पुलिस थाने में गए थे, परंतु अभी लिखित में शिकायत नहीं दी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना वार्ड 27 की गुरु नानक नगरी की है। जहां पर एडवोकेट बिहारी लाल नरूला का मकान है। उन्होंने यह मकान प्रवासी लोगों को किराए पर दिया हुआ है। आरोप है कि तीन युवक चोरी के लिए घर में घुसे थे। उस वक्त महिला घर पर अकेली थी। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे अनहोनी होने से टल गई। एक युवक की पहचान चंडिगडिया मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है और आसपास के लोग उनके घर पर गए तो वहां नहीं मिला। शिकायत देने पर होगी कार्रवाई वहीं, इस मामले में सब्जी मंडी चौकी पुलिस का कहना है कि कॉलोनी से कुछ लोग शिकायत देने के लिए आए थे, लेकिन अभी उन्होंने लिखित में कुछ नहीं दिया है। अगर शिकायत देंगे तो उस पर कार्रवाई करेंगे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:12 pm

करौली में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की:एनपीएस कटौती वापस लेने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

करौली में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली और नई पेंशन प्रणाली (NPS) की कटौती वापस लेने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास पाराशर के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों और कार्मिकों ने भाग लिया। प्रतिनिधियों ने कहा कि नई पेंशन प्रणाली कर्मचारियों के भविष्य को असुरक्षित करती है। उन्होंने इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को तत्काल बहाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। शिक्षकों का तर्क था कि एनपीएस कटौती से कर्मचारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है और सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले लाभ भी अनिश्चित हो गए हैं। शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेंशन व्यवस्था में संशोधन किया जाए। उन्होंने एनपीएस के तहत काटी गई राशि को वापस लौटाने और सभी कर्मचारियों के लिए एक स्थायी एवं सुरक्षित पेंशन व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो राज्यभर में आंदोलन तेज किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त किया और इसे संबंधित विभाग तक भेजने का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:12 pm

चित्रकूट खनन विभाग को 56.61 करोड़ राजस्व मिला:पिछले वित्तीय वर्ष से 49.02% अधिक राजस्व की प्राप्ति

चित्रकूट के जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने 7 नवंबर को खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विभाग ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 56.61 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 49.02 प्रतिशत अधिक है। समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), उप प्रभागीय वनाधिकारी (वन प्रभाग चित्रकूट), खान अधिकारी और खान निरीक्षक उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ने राजस्व प्राप्ति के आंकड़े प्रस्तुत किए। खान अधिकारी ने बताया कि जनपद में नए खनन क्षेत्रों के व्यवस्थापन के प्रयास किए जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने उप प्रभागीय वनाधिकारी को खनन विभाग के साथ संयुक्त जांच कर नए क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिए। खान अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में खनिज लदे वाहन केवल 6 से 7 घंटे ही परिवहन कर पाते हैं, जिससे राजस्व प्रभावित होता है। जिलाधिकारी ने उपखनिजों के परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्गों के संबंध में लोक निर्माण विभाग, चित्रकूट को निर्देशित किया। अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए जनपद में दो चेक गेट स्थापित किए गए हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 330 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2.53 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है और तीन मामलों में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) मद से किए गए कार्यों की भी समीक्षा की और खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टास्क फोर्स को नियमित चेकिंग बढ़ाने और अवैध खनन/परिवहन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी वाहन बिना वैध प्रपत्र के परिवहन न कर सके।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:12 pm

जबलपुर में इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉन्क्लेव शुरू:लोकल इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा; देशभर से उद्यमी और MSME वेंडर्स हुए शामिल

देश में रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संस्कारधानी जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री में तीन दिवसीय इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉन्क्लेव-2023 की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम 7 से 9 नवंबर तक चलेगा। कॉन्क्लेव का शुभारंभ आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) के सीएमडी संजय द्विवेदी ने किया। इस दौरान रक्षा मंत्रालय के अधिकारी, कई कंपनियों के प्रतिनिधि और उद्योग जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे। आयोजन में 60 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। इसका मकसद रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण, वेंडर डेवलपमेंट और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना है। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम व्हीकल फैक्ट्री स्टेडियम में हो रहा यह आयोजन एवीएनएल और CII (कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) के सहयोग से किया जा रहा है।सीजीएम प्रवीण सिंह ने बताया कि इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य रक्षा क्षेत्र के लिए सक्षम और प्रतिस्पर्धी आपूर्तिकर्ताओं का नेटवर्क तैयार करना है। इसके साथ ही, MSME और स्टार्टअप को ज्यादा अवसर देना और मेक इन इंडिया अभियान को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि इससे लोकल वेंडर्स को काम मिलेगा और वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। सीएमडी बोले- जबलपुर बन रहा डिफेंस हब मुख्य अतिथि संजय द्विवेदी ने कहा कि भारत में अब स्वदेशी रक्षा उपकरणों का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है और इसमें सरकारी उपक्रमों के साथ निजी कंपनियों का भी बड़ा योगदान है।उन्होंने बताया कि AVNL एक मिनी रत्न कंपनी है जो नए रक्षा उत्पादों के निर्माण में छोटे और मध्यम उद्योगों के सहयोग से काम करना चाहती है। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश का जबलपुर अब देश का बड़ा डिफेंस हब बन चुका है। यहां चार बड़ी रक्षा उत्पादन फैक्ट्रियां हैं। केवल व्हीकल फैक्ट्री ही करीब 4 हजार करोड़ रुपए का सालाना व्यवसाय कर रही है। आने वाले नए प्रोजेक्ट्स में लोकल कंपनियों को भी जोड़ा जाएगा।” कॉन्क्लेव के पांच मुख्य उद्देश्य सीजीएम प्रवीण सिंह के अनुसार, कॉन्क्लेव के पांच प्रमुख लक्ष्य तय किए गए हैं। देश की बड़ी कंपनियां हुईं शामिल इस कार्यक्रम में देश की अग्रणी कंपनियां शामिल हुईं, जिनमें डीआरडीओ, बीईएमएल, BEL, बामर लॉरी, अशोक लीलैंड, टाटा, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, इसुजु, टोयोटा और फोर्स मोटर्स प्रमुख हैं। कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियां कॉन्क्लेव में कई सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। IDM Conclave में प्रदर्शनी स्टॉल • Power train Engine Components, • Transmission Driveline, • Chassis Structural Components • Suspension System • Steering System, • Braking System, • Electrical Electronics, • HVAC (Heating, Ventilation ,Air Conditioning), • Fuel System, • Body Exterior, • Interior Components , • Wheels Tires, Safety Systems • Lubricant, Fluids Consumables • Aftermarket Accessories

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:12 pm

भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने पर हुए मैच:बालक और बालिका वर्ग में 8 टीमों के बीच हुए हॉकी मुकाबले, खिलाड़ियों का सम्मान

भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को डूंगरपुर में हॉकी मैचों का आयोजन किया गया। डूंगरपुर हॉकी संघ द्वारा आयोजित इन मैचों में बालक और बालिका वर्ग की 8 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। ये मैच शहर के लक्ष्मण मैदान में आयोजित किए गए। डूंगरपुर हॉकी संघ के अध्यक्ष सैय्यद साबिर अली ने बताया कि बालक और बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग मैच खेले गए। इनमें बालिका वर्ग की 3 और बालक वर्ग की 5 टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने मैदान पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए बताया गया कि देश में हॉकी की अपनी एक विशिष्ट पहचान है। उन्हें अपने खेल में निरंतर सुधार और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया, जिससे खेल में निखार आता रहे। देर शाम लक्ष्मण मैदान में आतिशबाजी के साथ भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी नरेश डामोर, हॉकी संघ के सचिव देवीलाल डामोर, कोषाध्यक्ष संतोष बंरडा, रमेश, जसवंत और विजय पाटीदार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:11 pm

वन्देमातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर सामूहिक गायन:सिद्धार्थनगर में हुआ भव्य कार्यक्रम, राष्ट्रचेतना से गूंजा सभागार

सिद्धार्थनगर में शुक्रवार को आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सभागार में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, युवा साथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन किया। इस दौरान राष्ट्रनिष्ठा, एकता और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त संदेश दिया गया। सामूहिक गायन के दौरान पूरा सभागार राष्ट्र भावना से गूंज उठा। मंच से संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा ने कहा कि वन्देमातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि नवभारत के संकल्प की आत्मा है। उन्होंने बताया कि यह गीत हमें यह अहसास कराता है कि भारत माता की अवधारणा केवल भूगोल तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारी सामूहिक सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध में निहित है। शिवशक्ति शर्मा ने कहा कि आज जब भारत विश्व मंच पर वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश देकर वैश्विक नेतृत्व में अग्रसर हो रहा है, ऐसे समय में वन्देमातरम् भारतीय अस्मिता और आत्मविश्वास का सबसे बड़ा मानसिक कवच है। उन्होंने जोर दिया कि 150 साल पहले रचित यह गीत स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरणा बना और आज अमृतकाल में यह नवभारत के संकल्प को मजबूत करने वाली ऊर्जा बन चुका है। उनके अनुसार, हर नागरिक के भीतर भारत माता के प्रति श्रद्धा, सेवा, त्याग और राष्ट्रहित के लिए समर्पण को जीवित रखने वाली शक्ति का नाम वन्देमातरम् है। यह राष्ट्र की भावनात्मक एकता और अखंडता का शाश्वत प्रतीक है। इस दौरान कार्यक्रम में सभासद मनोज कुमार, बड़े बाबू राजेश त्रिपाठी, विनय पटेल (सीएम फेलो), सफाई नायक श्रीनिवास, रवि श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, गौरव शर्मा, सनी वरूण, सुरेश कसौधन, धीरेंद्र तिवारी, बिपिन रावत, विनोद वाल्मीकि, मलखान, राजेन्द्र कुमार, रवि प्रकाश, अतुल कुमार, राजकुमार, राजेश वाल्मीकि, दुर्गेश अग्रहरि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक तौर पर राष्ट्रगीत का गायन कर राष्ट्र विकास, समाजहित और भारतीय सभ्यता के मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:11 pm

फर्रुखाबाद में झाड़ियों में मिले शव की हुई शिनाख्त:दिल्ली से घरके लिए रोडवेज बस से निकला था मृतक, बेल्ट से परिजनों ने पहचाना

फर्रुखाबाद जनपद के शमशाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया था। शुक्रवार को मृतक के परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान चांद मोहम्मद के रूप में की। परिजनों ने बताया कि 36 वर्षीय चांद मोहम्मद दिल्ली में कई वर्षों से सिलाई का काम करते थे। वह 24 अक्टूबर को अपने घर आने के लिए दिल्ली से सीतापुर डिपो की रोडवेज बस में सवार हुए थे। उनके साले ने उन्हें बस में बैठाया था। रात तक चांद मोहम्मद घर नहीं पहुंचे, जिसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। चांद मोहम्मद के साले हाशिम ने बस का नंबर दिया और परिचालक से संपर्क किया। परिचालक ने बताया कि 24 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे चांद मोहम्मद को फैजाबाग में उतार दिया गया था। परिजनों को बस में छूटा उनका बैग भी परिचालक द्वारा उपलब्ध कराया गया। इसके बाद भी चांद मोहम्मद का पता नहीं चला। परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से झाड़ियों में शव मिलने की जानकारी मिली। शुक्रवार को वे पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और पैंट और बेल्ट से शव की शिनाख्त की। शुक्रवार को ही मृतक का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:09 pm

खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट:12 लोग गिरफ्तार, क्रॉस एफआईआर दर्ज; बचे आरोपियों की तलाश जारी

महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम दीवान सिंह का पुरा रायपुर में दो पक्षों में खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया दोनों ओर से लाठियां खिंच आई। दोनों पक्षों में मारपीट होने की सूचना पर अन्य ग्रामीण ने पुलिस को दी पुलिस ने तत्परता से मौके पर पहुंच विवाद रुकवाया और दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामला दर्ज कर 12 लोगो को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया। इस घटना में तीन लोग मामूली घायल हुए है। दीवान सिंह का पुरा रायपुर ग्राम में रहने वाले सतेंद्र तोमर और अंकित तोमर के बीच खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल सतेंद्र तोमर अपने परिजन के साथ खेत जोतने ट्रेक्टर लेकर गया था खेत तक जाने की रास्ता अंकित के खेत से होकर जाता है। इस पर अंकित तोमर और उसके परिजनों ने उनके खेत से ट्रेक्टर निकालने से मना कर दिया । सतेंद्र बिना खेत जोते गांव वापस चला गया। पिता को लेकर शिकायत करने पहुंचासतेंद्र तोमर जो जब अंकित ने अपने खेत में रास्ता नहीं दी तो वह शिकायत लेकर अपने पिता के साथ अंकित के घर पहुंचा । वहां बहस छिड़ गई और दोनों तरफ से लाठियां चलीं। तीन लोग मामूली घायल भी हुए। इस घटना की सूचना ग्रामीण ने पुलिस को दे दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा रुकवाकर दोनों पक्षों के 6-6 लोगों को गिरफ्तार किया और क्रास मामल दर्ज कर जेल भेज दिया। महुआ थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर के अनुसार दीवान सिंह का पुरा रायपुर में दो पक्षों में विवाद हुआ था कोई ठोस कारण नहीं था खेत जोतने को लेकर आपस में पहले मुंहवाद हुआ फिर लाठियां निकल आई तीन लोग मामूली घायल है। झगड़ा बड़े नहीं इसलिए क्रॉस मामला दर्ज किया है। 12 लोगो को जेल भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:08 pm

कुशीनगर में भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे:हॉकी एसोसिएशन ने मैत्री मैच आयोजित किए

कुशीनगर में भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मैत्री हॉकी मैचों का आयोजन किया गया। हॉकी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश और जिला खेल कार्यालय ने संयुक्त रूप से महिला एवं पुरुष वर्ग के दो मैच आयोजित किए। यह जानकारी क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने दी। मैचों का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर हॉकी संघ कुशीनगर के अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी और सचिव प्रियेश पाण्डेय उपस्थित रहे। पहला मैच कुशीनगर रेड बालिका और कुशीनगर पिंक बालिका टीमों के बीच खेला गया। यह मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ, जिसके बाद पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए कुशीनगर पिंक टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच कुशीनगर व्हाइट बालक और कुशीनगर ब्लू बालक टीमों के बीच हुआ। इसमें कुशीनगर ब्लू बालक टीम ने 2-1 के स्कोर से जीत हासिल की। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त, हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जवाहर लाल मुंशी, आजाद अंसारी, सत्येन्द्र सिंह, विनीत बंटी, दिनेश सिंह, कविन्द्र सिंह, चंदन दूबे, सुनील प्रजापति, सुधीर त्रिपाठी, डॉ. रामानुज पाण्डेय, टी.एन. राय, शिवशंकर तिवारी, के.पी. सिंह, संजय मणि त्रिपाठी, बाबू नंद सिंह, अख्तर हुसैन, दिनेश सिंह, अमिताभ त्रिपाठी, अरविंद गोंड, सफीकुर हन्नास, सूरज कुमार, दुर्गावती, पंकज यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। हॉकी एसोसिएशन, कुशीनगर के अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने आभार व्यक्त कर मैचों का समापन किया।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:08 pm

बुरहानपुर में बीएलओ मंजरे, टोलों तक पहुंच रहे:जिले में 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा मतदाता पुनरीक्षण, अफसर भी उतरे फील्ड में

बुरहानपुर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 4 नवंबर से शुरू हो गया है। यह कार्य 4 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं और उन्हें जमा करने की प्रक्रिया में जुटे हैं। बीएलओ के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें भी दूरदराज के मंजरे और टोलों तक पहुंच रही हैं, जहां वे कार्य की निगरानी कर रही हैं। इसी क्रम में, शुक्रवार को एडीएम वीर सिंह चौहान ने भगवानिया, धूलकोट, अंबा, असीर, परतकुंडिया और दवाटिया गांवों का निरीक्षण किया। बुरहानपुर तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने बोरगांव खुर्द के पांच पुल क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को गणना पत्रक भरने की प्रक्रिया समझाई। अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन फील्ड में पहुंच रहे हैं कि बीएलओ सही तरीके से गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। धूलकोट तहसीलदार आईएस गनावा ने बताया कि वे प्रतिदिन गांवों में जाकर बीएलओ से चर्चा कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में परतकुंडिया, दवाटिया, बोरी, चिखलया, झिरपांजरिया, उतांबी, भगवानिया सहित कई अन्य गांवों में बीएलओ के काम का निरीक्षण किया गया है। यह निरीक्षण कार्य लगातार जारी रहेगा और किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण किया जा रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक सौंप रहे हैं। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि पलायन एक चुनौती है, लेकिन ऐसे लोगों से जल्द से जल्द गणना पत्रक भरवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। परिवार में मौजूद सदस्यों से भी अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा रही है ताकि कोई भी मतदाता छूट न जाए। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:08 pm

चूरू में 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू:कस्तूरबा गांधी स्कूल की बालिकाओं ने दिखाया दमखम

चूरू में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल द्वारा 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सीडीईओ गोविंदसिंह राठौड़ और एडीपीसी सरिता आत्रेय ने किया। इसमें जिले भर से 206 बालिकाओं ने विभिन्न खेलकूद स्पर्धाओं में भाग लिया। सीडीईओ राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि खेल के माध्यम से बालिकाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं। ऐसे आयोजनों से बालिकाओं का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। एडीपीसी सरिता आत्रेय ने बालिकाओं को राजकीय योजनाओं से लाभान्वित करने और उन्हें प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे बालिकाएं भविष्य में देश का नाम रोशन कर सकेंगी। आत्रेय ने अभिभावकों से अपनी बेटियों को शिक्षा के लिए स्कूल भेजने का भी आग्रह किया। समाजसेवी पूनम गुप्ता ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की मंजू पारीक, यूसीईईओ प्रिंसिपल ओमप्रकाश फगेड़िया, प्राचार्या ज्योति, एपीसी रामनिवास पूनिया, एपीसी हरिप्रसाद शर्मा और प्रतियोगिता संयोजक व प्रिं​सिपल विमला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम प्रभारी एसीबीईओ सूर्यकांत चोटिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में बालिकाओं ने एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक और तश्तरी फेंक जैसी विभिन्न स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। तनुजा, अनिता, अंजू, शबनम, विनोद, संतोष, सुनीता, शारदा बेनीवाल, संजय कुमार, नरेश, ममता, डॉ. पिंकेश, सुलोचना और राजकला ने इस आयोजन में सहयोगी भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन बेगराज कस्वा ने किया।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:07 pm

आगरा पुलिस ने चोरी से पहले पकड़ा चोर:साथियों के साथ बना रहा था चोरी की योजना, एक तमंचा और चोरी का मोबाइल बरामद

आगरा में निबोहरा पुलिस ने गश्त के दौरान एक चोर को चोरी करने से पहले गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी, कि शाहवेद गेट के पास लोहे के गेट पर अवैध तमंचे के साथ बैठा है। और अपने साथियों के साथ चोरी की योजना बना रहा है। वहीं दूसरी तरफ सदर बाजार में कुछ दिन पहले मोबाइल छीनने की घटना सामने आई थी। इसकी शिकायत वादी ने सदर थाने में की थी। जिसके बाद सदर पुलिस ने एक टीम बनाई और सीसीटीवी की मदद से चोर को गिरफ्तार कर लिया। पहला मामला थाना निबोहरा पुलिस ने शाहवेद गेट के पास से एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में दिलीप उर्फ दुर्बेश को पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। चारों के पास एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी दिलीप इटावा के थाना सिविल लाइन्स का हिस्ट्रीशीटर है। पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके साथी राहगीरों से लूटपाट करते थे। घटना वाले दिन भी लूट की योजना बना रहे थे। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करेगी। दूसरा मामलाआगरा में 6 नवंबर सदर बाजार पुलिस ने एक महिला से मोबाइल छीनने के मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। 2 नवंबर को एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि मुखनी गली बाजार में एक मोटरसाइकिल सवार ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। मामले में थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:07 pm

SIR के लिए भाजपा पगारा मंडल की बैठक:उपाध्यक्ष बोले- SIR वास्तविक मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा करने महत्वपूर्ण कदम

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत आज पगारा मंडल की मंडल कार्यशाला ग्राम मावन में आयोजित हुई। कार्यशाला में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई, ताकि आगामी चुनावों के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। बैठक में पगारा मंडल के प्रभारी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह किरार सामरसिंगा ने कार्यकर्ताओं को एसआईआर प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने जोर दिया कि एसआईआर वास्तविक मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्य में भाजपा पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है, जिसके चलते 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक कार्यशाला के माध्यम से एसआईआर की जानकारी दी जा रही है, ताकि मतदाताओं के बीच किसी तरह के भ्रम की स्थिति न रहे और बीएलओ अपने कार्य को सफलता पूर्ण तरीके से कर सकें। बैठक और कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवराम, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल यादव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतेंद्र जाट, भास्कर रघुवंशी, पप्पू सोलंकी, दिलीप शर्मा, मुकेश कुशवाह, मिश्रीलाल अहिरवार, लोधा, हरिओम कुशवाह, श्याम अहिरवार, मलखान यादव, कपिल रघुवंशी, परमाल खरे, वीरेंद्र कुशवाह, सौरभ रघुवंशी, प्रकाश रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी, श्रीकिशन कुशवाह, नीलेंद्र शाक्य, राजेश कुशवाह, हरिओम कुशवाह, सोनू यादव, रविन्द्र रघुवंशी, दिनेश प्रजापति, बुंदेल कुशवाह और अशोक कुशवाह सहित मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला का मंच संचालन हरिओम कुशवाह ने किया एवं आभार सौरभ रघुवंशी ने व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:05 pm

सीएम राइज स्कूल निर्माण में अत्यधिक विलंब:पालक महासंघ ने विधायक को दिया ज्ञापन, भूमि पूजन का आश्वासन मिला

नीमच जिला मुख्यालय पर सीएम राइज़ स्कूल भवन निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर पालक महासंघ ने शुक्रवार दोपहर विधायक दिलीप सिंह परिहार को ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने शहर के क्रमांक 2 स्कूल परिसर में जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की, ताकि छात्र-छात्राओं को शिक्षा का समुचित लाभ मिल सके। महासंघ ने बताया कि जिले के अन्य दो स्थानों पर सीएम राइज़ स्कूल बनकर तैयार हो चुके हैं, लेकिन नीमच मुख्यालय पर यह कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। इससे शहर के बच्चे पढ़ाई में परेशानी का सामना कर रहे हैं। पालक महासंघ मध्य प्रदेश की जिला इकाई ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व ही इस भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी थी। हालांकि, लंबे समय तक उपयुक्त स्थान का चयन न हो पाने के कारण निर्माण कार्य आज तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। वर्तमान में, नवीन भवन के अभाव में सीएम राइज़ स्कूल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पुराने कमरों में संचालित हो रहा है। इसके कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। महासंघ ने शासन से स्वीकृत राशि का लाभ जल्द से जल्द विद्यार्थियों को दिलाने की मांग की। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने महासंघ को इस संबंध में आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्रमांक 2 स्कूल परिसर में सीएम राइज़ स्कूल का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा और बच्चों को सभी आवश्यक शिक्षा संबंधी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:05 pm

वंदे मातरम् के 150 साल हुए पूरे:बस्ती पुलिस लाइन में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित, पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा

राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुलिस लाइन बस्ती में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह गीत बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वर्ष 1875 में रचा गया था। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, भाजपा जिलाध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष बस्ती सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर 'वंदे मातरम्' का सामूहिक गायन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दी गईं। पुलिस लाइन सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस अवसर पर कहा कि 'वंदे मातरम्' ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने इसे मातृभूमि के प्रति समर्पण और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला गीत बताया। इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी और प्रतिसार निरीक्षक बृजेश पटेल सहित पुलिस विभाग के कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन 'वंदे मातरम्' के जयघोष के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने देशभक्ति और एकता का संकल्प दोहराया।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:05 pm

कानपुर देहात के झाड़ी में नवजात मिला:एक शिशु खेत में दबा मिला, महिला ने सुनी रोने की आवाज

कानपुर देहात में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो नवजात शिशु मिले हैं। शिवली थाना क्षेत्र में एक नवजात सड़क किनारे झाड़ियों में मिली। जबकि सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक नवजात खेत में मिट्टी में दबा हुआ पाया गया। दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवली थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात बालिका मिली। विद्यालय जा रहे शिक्षक आलोक कुमार को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने पास जाकर देखा तो बच्ची बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी। आलोक कुमार ने तुरंत शिवली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंची। चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लिया और प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी शिवली में दिखाया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन की परियोजना समन्वयक रिचा तिवारी ने इसकी पुष्टि की। इसी तरह, सिकंदरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में ग्रामीणों ने खेतों में मिट्टी में दबे एक नवजात की सूचना थानाध्यक्ष को दी। खेत में बकरी चरा रही एक महिला ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और उसे मिट्टी से बाहर निकाला। महिला बच्चे को गांव ले आई, जहां उसकी प्राथमिक देखरेख की गई। राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण ने सिकंदरा पुलिस से बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में लिया। बाल कल्याण समिति कानपुर देहात ने बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल के एस.एन.सी.यू. वार्ड में भर्ती कराया है। पुलिस और संबंधित एजेंसियां बच्चों के परिजनों की तलाश कर रही हैं। बाल कल्याण समिति कानपुर देहात, जिला प्रोबेशन कार्यालय कानपुर देहात या चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क कर बच्चों के माता-पिता या रिश्तेदारों के संबंध में कोई भी जानकारी दी जा सकती है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:04 pm

हरदा में किसानों से जैविक खेती अपनाने की अपील:कलेक्टर ने दिया नारा- “जय किसान, जय जैविक खेती, जय भारत”

हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम 'आत्मा' एवं राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत एक कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने हरदा जिले के किसानों से जैविक खेती अपनाने की अपील की और वंदेमातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर 'जय किसान, जय जैविक खेती, जय भारत' का नारा दिया। कलेक्टर जैन ने किसानों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और अगली पीढ़ी के स्वास्थ्य के लिए कम से कम एक एकड़ खेत में जैविक खेती करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जैविक खेती करने वाले किसानों की सूची तैयार कर हर तीन माह में पोर्टल पर अपडेट की जाए। इस अवसर पर कलेक्टर ने शासकीय कृषि प्रक्षेत्र पानतलाई में उत्पादित चना और गेहूं के बीज किसान जयनारायण खोरे, सुभाष गुर्जर, महेशचंद्र दुबे और अशोक कटारे को वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर जैन ने उपस्थित किसानों को रासायनिक उर्वरकों का उपयोग न करने और जैविक खेती अपनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने जैविक उत्पादों के लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और सत्यशिव फार्म हाउस पानतलाई के संचालक भरत टांक के 25 एकड़ के जैविक फार्म का अवलोकन भी किया। संगोष्ठी में प्रगतिशील जैविक और प्राकृतिक कृषक शिवनारायण चाचरे और कृषि सखी सीमा भाटी ने किसानों को प्राकृतिक व जैविक खेती का व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव साझा किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रूपचंद जाटव ने जैविक खेती की तकनीकी और मिट्टी परीक्षण के महत्व पर जानकारी दी। कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि जेएल. कास्दे, उप परियोजना संचालक (आत्मा) अखिलेश पटेल, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार बंकोलिया, सहायक संचालक कृषि भागवत सिंह, विभागीय कृषि अधिकारी, डॉ. सीवी. रमन यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी, प्रगतिशील कृषक, कृषि सखी और अन्य किसान उपस्थित रहे। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:03 pm

हरदोई में भागवत कथा का तीसरा दिन:आचार्य रमेश पांडे ने ध्रुव चरित्र पर दिया प्रवचन, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

हरदोई के अशरफ टोला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। पांचाल घाट, फर्रुखाबाद से आए प्रसिद्ध भागवत व्यास आचार्य रमेश चंद्र पांडे ने कथा के दौरान ध्रुव चरित्र का वर्णन किया। आचार्य पांडे ने अपने प्रवचन में धन और सफलता प्राप्त करने के पाँच महत्वपूर्ण साधनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जीवन में प्रगति के लिए माता-पिता का आशीर्वाद, गुरु की कृपा, परिश्रम (उद्योग), प्रारब्ध (पूर्व जन्म के कर्मों का फल) और ईश्वर की कृपा आवश्यक हैं। उन्होंने ध्रुव चरित्र का उदाहरण देते हुए बताया कि ध्रुव ने इन्हीं पाँचों साधनों का पालन कर भगवान की अखंड कृपा और अक्षय राज्य प्राप्त किया था। आचार्य पांडे के अनुसार, इन सूत्रों को अपनाने से मनुष्य जीवन में सफलता और संतोष प्राप्त कर सकता है। कथा आयोजन समिति की ओर से मनीष चतुर्वेदी, गरिमा चतुर्वेदी और तनुष चतुर्वेदी ने उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कथा स्थल पर पूरे दिन भक्ति संगीत और हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:03 pm

भरतपुर में 2 डेयरियों पर खाद्य-विभाग ने की छापेमारी:बदबूदार सामग्री मिली; 350 लीटर दूध, 60 KG मावा, 35 किलो क्रीम नष्ट

भरतपुर खाद्य विभाग ने शादियों के सीजन को देखते हुए शहर की दो डेयरियों पर शुक्रवार को छापा मारा। इस दौरान टीम ने शिव डेयरी से दूध, क्रीम और मावा के सैंपल लिए साथ ही डेयरी पर रखे 350 लीटर खट्टा बदबूदार दूध, 60 किलो मावा और 35 किलो क्रीम को नष्ट किया। इसके अलावा टीम ने विकास मिल्क डेयरी और बंसल बूरा उद्योग से खाने की चीजों के सैंपल लिए। शादी के सीजन को देखते हुए कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने बताया- शादी समारोह का सीजन को देखते हुए दूध और दूध से बनी खाने की चीजें, परचून का सामान, खाद्य तेल की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है। इसमें मिलावट न हो इसके लिए विभाग की तरफ से एक अभियान चलाया गया है। दूध, मावा, क्रीम को किया नष्ट आज खाद्य विभाग की टीम ने शहर के विकास मिल्क डेयरी पर छापा मारा। वहां से टीम ने पनीर का सैंपल लिया। शिव डेयरी से मावा, पनीर और क्रीम का सैंपल लिया। इस दौरान डेयरी पर करीब 350 लीटर खट्टा बदबूदार दूध, 60 किलो मावा और 35 किलो क्रीम मिली। जिसे जब्त कर नष्ट किया गया। साथ ही सैंपल लिए गए। व्यापारियों से की समझाइश इसके बाद टीम ने बंसल बुरा उद्योग से रिफाइंड सोयाबीन का सैंपल लिया। साथ ही फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। साथ ही टीम ने बाजार में जाकर दुकानों पर साफ सफाई देखी। व्यापारियों से शुद्ध सामग्री बेचने के लिए समझाइश की गई।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:03 pm

पंजाब राज्य कर्मचारी संघ की सामूहिक छुट्टी:लुधियाना में पुरानी पेंशन योजना लागू न करने के विरोध में हड़ताल, कार्यालयों में कामकाज ठप

पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं के रायकोट में शुक्रवार को पंजाब राज्य कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू न करने के विरोध में सामूहिक अवकाश लिया, जिससे सरकारी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। जिला उपायुक्त, एसडीएम, तहसीलदार, सब-रजिस्ट्रार और जॉइंट सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा, जिससे दूर-दराज से आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रायकोट सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री करवाने पहुंचे लोगों को मुख्य द्वार पर ताले लटके मिले। काम के लिए आए लोग हुए परेशान सबसे अधिक समस्या उन अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के सामने आई, जो विदेश लौटने से पहले अपनी रजिस्ट्री या अन्य सरकारी काम निपटाना चाहते थे। कई लोगों की फ्लाइट टिकटें कन्फर्म होने के बावजूद काम न होने से उन्हें वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा। लोगों ने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम के तहत रजिस्ट्री के लिए पहले से 48 घंटे का टाइम स्लॉट बुक किया जाता है। एक बार तारीख छूटने पर दोबारा प्रक्रिया में देरी होती है और अगले समय के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ता है। लोग बोले- प्रशासन को पहले बताना था, परेशान न होते रायकोट एसडीएम और सब-रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे बुजुर्गों और महिलाओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी दफ्तरों में ऐसी स्थिति नई नहीं है। उन्होंने बताया कि कभी एसडीएम नहीं मिलते, कभी तहसीलदार, और जब दोनों होते हैं तो स्टाफ उपलब्ध नहीं होता। लोगों का कहना था कि सामूहिक छुट्टी से पहले प्रशासन को लोगों को सूचित करना चाहिए था ताकि वे बेवजह परेशान न होते। लोगों को दफ्तर पहुंचने के बाद ही पता चला कि सभी कर्मचारी छुट्टी पर हैं और कामकाज बंद है। कुछ लोगों ने कहा कि हड़ताल करना अब एक 'फैशन' बन चुका है। इस से आम जनता को परेशानी हुई और सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:03 pm

दौसा पीजी कॉलेज आए ABRSM राष्ट्रीय अध्यक्ष:राजसेस कॉलेजों को राजकीय महाविद्यालयों में बदलने की मांग; ज्ञापन सौंपा

प्रदेश में राजसेस कॉलेजों को राजकीय महाविद्यालयों में परिवर्तित करवाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसे लेकर शुक्रवार को दौसा में अखिल राजस्थान उच्च शिक्षा मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण लाल गुप्ता को ज्ञापन दिया। अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होने पीजी कॉलेज आए राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन के जरिए एबीआरएसएम और अरुस्मा की संयुक्त कार्ययोजना बनाकर शीघ्र क्रियान्वित की मांग की। मांगों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए अरुसमा संघ के साथ जल्द ही संयुक्त कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा- उक्त संदर्भ में अरुस्मा संघ की ओर से की जाने वाली कार्यप्रणाली में संगठन भी पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने अरुस्मा संघ द्वारा कर्मचारी हितों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान ओमप्रकाश राठौड़, अशोक कुमार सैनी, लक्ष्मण सैनी, भावेश कुमार शर्मा समेत जिला कार्यकारिणी अरुस्मा के अन्य सदस्य मंत्रालयिक कार्मिक भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:02 pm

सही समय पर जांच से कैंसर के इलाज में मदद:मेरठ में कैंसर दिवस पर कॉलेज छात्राओं को किया जागरूक

मेरठ के इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना तथा इसके प्रारंभिक जांच और रोकथाम के महत्व से समाज को अवगत कराना रहा। समय पर बीमारी की पहचान से इलाज आसान कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने छात्राओं को कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए सही समय पर जांच अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि समय पर पहचान होने पर उपचार अधिक प्रभावी साबित होता है। जीवनशैली में बदलाव की बड़ी भूमिका कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों ने छात्राओं को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और नशामुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवनशैली में छोटे-छोटे सुधार भी गंभीर बीमारियों से बचाव में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान छात्राओं ने भी अपने सवाल पूछे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का संदेश दिया। इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा स्वास्थ संबंधित जानकारियों की किताब भी छात्राओं को भेंट की।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:02 pm

वंदे मातरम्@150 भीलवाड़ा में दिखई देशभक्ति की भावना:प्रभात फेरी, दौड़, बाइक रैली और प्रदर्शनी के कार्यक्रम हुए; आमजन ने निभाई भागीदारी

भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे होने पर राष्ट्रभक्ति और जनसहभागिता से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर का वातावरण वंदे मातरम् के स्वर से गूंज उठा। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दिया। जिलास्तरीय कार्यक्रम नगर निगम टॉउन हॉल में हुआ जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने नगर निगम टॉउन हॉल, भीलवाड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी एवं जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने किया। वंदे मातरम् गीत नहीं,भारत की आज़ादी की लड़ाई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आयोजन की सराहना करते हुए जनसहभागिता को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, भारत की आज़ादी की लड़ाई का, राष्ट्र भावना और स्वदेशी विचार की सबसे बड़ी प्रेरणा रहा। देश के इतिहास में यह गीत बलिदान, त्याग और देशभक्ति का जीवंत प्रतीक है। आजादी के आंदोलन में असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने वंदे मातरम् के उदघोष से प्रेरित होकर मातृभूमि के लिए सर्वस्व अर्पित किया। प्रभात फेरी, दौड़ व बाइक रैली में गूंजा वंदे मातरम् आज सुबह जिला कलेक्टर कार्यालय से राजेन्द्र मार्ग स्कूल तक प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें विद्यार्थियों ने तिरंगा लहराते हुए राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए। साथ ही दौड़ का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट से पुलिस लाइन तक और बाइक रैली पुलिस लाइन से कंट्रोल रूम तक आयोजित हुई। शहीदों को श्रद्धांजलि एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में सेठ मुरलीधर मानसिंहका राबाउमावि, राउमावि राजेन्द्र मार्ग, राउमावि सुभाषनगर, राबाउमावि गुलमण्डी तथा राउमावि प्रतापनगर के छात्र-छात्राओं ने प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:01 pm

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा:कोर्ट ने 20 हजार का जुर्माना भी लगाया, न देने पर अतिरिक्त कारावास

बहराइच जिले की पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक आरोपी को दोषी करार देते हुए दस साल के कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने सजा के साथ ही जुर्माना भी लगाया है, जिसे अदा न करने पर उसे अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। यह मामला आठ साल पुराना है। पयागपुर इलाके की एक नाबालिग ने स्थानीय थाने में सद्दाम अली के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी थी। नाबालिग ने आरोप लगाया था कि सद्दाम अली ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सद्दाम अली के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तत्कालीन थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने 8 अक्टूबर 2017 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश (विशेष पॉक्सो एक्ट) अरविंद कुमार गौतम ने मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी सद्दाम को दोषी पाया। कोर्ट ने उसे दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई और उस पर बीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में उसे एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 6:01 pm

खरगोन में 19.88 लाख का अवैध गांजा जब्त:मिर्च-अरहर के बीच मिले 190 पौधे, दो आरोपी फरार

खरगोन जिले में महाराष्ट्र सीमा से सटे हेलापड़ावा क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को 19.88 लाख रुपए मूल्य की अवैध गांजा खेती का पर्दाफाश किया है। दो अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में कुल 3.97 क्विंटल वजनी 190 गांजे के हरे पौधे जब्त किए गए हैं। हालांकि, दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि पलोना निवासी राजू पिता इडा सिसोदिया और खड़क्यानदी निवासी कैलाश पिता गोरेलाल किराड़े ने अपने खेतों में मिर्च और अरहर (तुअर) की फसल के बीच अवैध रूप से गांजे के पौधे उगा रखे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी, लेकिन दोनों आरोपी अपने खेत स्थित घरों पर नहीं मिले और मौके से फरार हो गए। एक पुलिस टीम ने पलोना में राजू सिसोदिया के खेत में कार्रवाई की। यहां मिर्च और अरहर की फसल के बीच से 70 गांजे के पौधे बरामद किए गए, जिनका वजन 76.100 किलोग्राम और अनुमानित कीमत लगभग 3.80 लाख रुपए है। राजू के खेत स्थित घर पर ताला लगा पाया गया। वहीं, दूसरी टीम ने खड़क्यानदी में कैलाश किराड़े के खेत से 120 गांजे के पौधे जब्त किए। इन पौधों का कुल वजन 3 क्विंटल 21 किलोग्राम 790 ग्राम (321.79 किलोग्राम) है, जिसकी कीमत 16 लाख 8 हजार 905 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 5:59 pm

विजयनगर में व्यवस्थापकों और सहायक व्यवस्थापकों को दिया प्रशिक्षण:नैनो उर्वरक उपयोग पर जोर, कृषि विभाग से प्रचार की अपील

नैनो उर्वरक उपयोग महाभियान के तहत विजयनगर की कृषि मंडी सभागार में इफको इकाई अजमेर और सहकारिता विभाग ब्यावर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों और सहायक व्यवस्थापकों के लिए था। कार्यक्रम में इफको राज्य कार्यालय जयपुर के महाप्रबंधक सुधीर मान ने नैनो उत्पादों के अधिकतम उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का प्रयोग किसानों के लिए किफायती है, साथ ही यह मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है। मान ने नैनो उत्पादों से जुड़े बीमा, प्रोत्साहन, समिति लाभ और राज्य में डीएपी व यूरिया की मांग-आपूर्ति संतुलन पर भी चर्चा की। इस अवसर पर विभिन्न समितियों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव और समस्याएं प्रस्तुत कीं। विजयनगर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के उपाध्यक्ष जय बहादुर सिंह बड़ली और सिंगावल ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष बिरजूलाल गुर्जर ने मांग के अनुसार डीएपी व यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने किसानों को ग्राम पंचायत स्तर तक नैनो उत्पादों के प्रदर्शन और प्रशिक्षण देने, वंचित समितियों को खाद अनुज्ञप्ति दिलाने तथा निरंतर संवाद बनाए रखने की आवश्यकता बताई। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, ब्यावर, हीरालाल ने सभी समितियों को विजयनगर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के माध्यम से खाद की मांग भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के साथ-साथ कृषि विभाग के कर्मचारियों को भी नैनो उत्पादों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। हीरालाल ने इफको से ब्यावर में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने, डीएपी व यूरिया के कट्टों का वजन 20-25 किलोग्राम करने, ब्यावर में खाद की रैक लगाने और कृषि विज्ञान केंद्र रायपुर व अजमेर के माध्यम से कर्मचारियों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण देने जैसे सुझाव भी दिए। कार्यक्रम के समापन पर इफको अजमेर के क्षेत्रीय प्रबंधक निर्भय सिंह चौधरी ने अजमेर जिले की वर्ष 2025 की यूरिया व डीएपी आपूर्ति की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच कृषि क्षेत्र को रासायनिक खेती से जैविक खेती की ओर लौटना चाहिए, और नैनो उत्पाद इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 5:58 pm

MP दिनभर, 10 बड़ी खबरें:पदयात्रा पर निकले धीरेंद्र शास्त्री, पत्नी की अर्थी उठते ही पति ने जहर खाया, चलती कार में लगी आग

MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते हैं, एमपी में आज, क्या रहा खास... 1. धीरेंद्र शास्त्री की 'हिंदू सनातन एकता पदयात्रा दिल्ली से शुरू बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में 'हिंदू सनातन एकता पदयात्रा 2.0' शुक्रवार को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ से शुरू हुई। यह यात्रा वृंदावन तक जाएगी। इस यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथावाचक जया किशोरी भी रहेंगी। जय किशोरी ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर 2. राजगढ़ में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर को कांच तोड़कर निकालाराजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के गोघटपुर गांव के पास गुरुवार रात चलती कार में आग लग गई। इस दौरान कार ऑटोमैटिक लॉक होने से ड्राइवर कुछ देर तक अंदर फंसा रहा, लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए उसने कांच तोड़कर किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई। पढ़ें पूरी खबर 3. खंडवा में पत्नी की अर्थी उठते ही पति ने जहर खाया, मौत खंडवा के बड़ाबम क्षेत्र में गुरुवार रात एक दंपती की जहर खाने से मौत हो गई। पत्नी ने बुधवार को जहर खाया था और गुरुवार सुबह अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पत्नी का शव श्मशान पहुंचा तो पति ने भी जहर खा लिया। देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों की 13 साल पहले लव मैरिज हुई थी। पढ़ें पूरी खबर 4. राजगढ़ में पारा 9 डिग्री, इंदौर में 10 साल का रिकॉर्ड टूटागुरुवार रात प्रदेश में सबसे ठंडा शहर राजगढ़ रहा। यहां पारा एक ही रात में दो डिग्री गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इंदौर का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह पिछले 10 वर्षों में नवंबर माह का सबसे कम तापमान है। साल 2017, 2020 और 2022 में पारा 11 डिग्री तक जरूर पहुंचा था, लेकिन इतना नीचे नहीं गया था। पढ़ें पूरी खबर 5. इंदौर में मेडिकल जा रहा कर्मचारी बाइक से गिरा, मौत इंदौर के दवा बाजार में काम करने वाले मेडिकल स्टोर कर्मचारी की चलती बाइक से अचानक गिरने से मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने यह देखकर मेडिकल स्टाफ को सूचना दी। वहां मौजूद कर्मचारी और अन्य लोग तुरंत पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर 6. भोपाल आने वाली तीन फ्लाइट एक से डेढ़ घंटे लेटदिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATC) में आई बड़ी तकनीकी खराबी का असर राजधानी भोपाल तक दिखा। दिल्ली से आने वाली इंडिगा और एयर इंडिया की कई उड़ानें तय देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर 7. मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व में 2 शावकों के साथ दिखी बाघिनमंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी के दौरान बाघ शावकों के वीडियो सामने आए हैं। इनमें एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ जंगल के रास्तों पर घूमती और खेलती नजर आ रही है। यह घटना कान्हा के खटिया बफर जोन की है। नाइट सफारी पर गए पर्यटकों को यह दृश्य देखने को मिला। पढ़ें पूरी खबर पॉजिटिव खबर 8. भोपाल से वंदे मातरम @150 अभियान की शुरुआत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के रचित वंदे मातरम गान के 150 साल पूरे होने पर भाजपा देश और प्रदेश में इसे उत्सव के रूप में मना रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के शौर्य स्मारक और भाजपा के प्रदेश कार्यालय में वंदे मातरम के मूल स्वरूप में सामूहिक गायन के एक अभियान की शुरुआत की। पढ़ें पूरी खबर खबर जरा हटके 9. एमपी के पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में पढ़ाई जाएगी गीतामध्य प्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में प्रशिक्षण ले रहे नए आरक्षकों को अब भगवद गीता का पाठ पढ़ाया जाएगा। पुलिस की ट्रेनिंग विंग ने राज्य के आठों ट्रेनिंग सेंटरों को निर्देश दिया है कि रंगरूटों के लिए गीता पाठ सेशन किए जाएं, ताकि उन्हें 'नेक और अनुशासित जीवन' जीने की सीख मिल सके। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट 10. कल राहुल गांधी आएंगे पचमढ़ी, कांग्रेस जिला अध्यक्षों को देंगे ट्रेनिंगराहुल गांधी शनिवार को पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस के नव सृजन अभियान प्रशिक्षण शिविर में पहुंचेंगे। वे रात वहीं रुकेंगे। कांग्रेस ने नए जिलाध्यक्षों के साथ उनके परिवारजनों को भी बुलाया है। राहुल गांधी शिविर में जिलाध्यक्षों से वन-टू-वन बातचीत करेंगे। शिविर 2 नवंबर से शुरू हुआ जो 12 नवंबर तक चलेगा।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 5:57 pm

चंदेरी उत्सव की तैयारियां तेज, 28 नवंबर को होगा शुभारंभ:फैशन शो में NIFT-NID छात्र दिखाएंगे डिजाइन, बुनकरों के लिए बायर-सेलर मीट होगी

अशोकनगर जिले के चंदेरी स्थित हैंडलूम पार्क में शुक्रवार को कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में चंदेरी उत्सव के आयोजकों और एस.पी.व्ही. की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में कलेक्टर को निफ्ट (NIFT) भोपाल के 36 छात्रों द्वारा चंदेरी क्लस्टर में किए गए शैक्षणिक भ्रमण की जानकारी दी गई। इन छात्रों ने 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक स्थानीय बुनकरों के साथ 16 करघों पर वस्त्र उत्पाद तैयार किए और अपने डिजाइनों का प्रस्तुतीकरण (पीपीटी) दिया। कलेक्टर ने छात्रों से क्लस्टर के प्रचार-प्रसार के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने छात्रों के अनुभवों और समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने छात्रों से भविष्य में भी चंदेरी क्लस्टर में अपनी सेवाएं देने का अनुरोध किया। बैठक में आगामी चंदेरी उत्सव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री 28 नवंबर को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच उत्सव का शुभारंभ करेंगे। अधिकारियों को कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने उत्सव के दौरान चंदेरी वस्त्रों का फैशन शो, मॉडल प्रस्तुतीकरण, 'एक जिला एक उत्पाद' के तहत करघे पर लाइव बुनाई प्रदर्शन और क्राफ्ट बाजार आयोजित करने के निर्देश दिए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए कविता सेठ, कबीर बैंड जैसे कलाकारों के साथ-साथ निफ्ट (NIFT) और एनआईडी (NID) के छात्रों को शामिल करने के सुझाव भी दिए गए। फैशन शो के आयोजन के प्रस्ताव को कलेक्टर ने अनुमोदित किया। इसे एम.पी.आई.डी.सी. की समन्वय एजेंसी के माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिए गए। उत्सव के दौरान, टेक्सटाइल क्षेत्र के प्रसिद्ध खरीदारों के साथ बुनकरों को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक उच्च-गुणवत्ता वाली बायर-सेलर मीट आयोजित करने के निर्देश एम.पी.आई.डी.सी. प्रतिनिधि को दिए गए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चंदेरी वस्त्रों के पारंपरिक गौरव को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाना और बुनकरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस बैठक में चंदेरी एसडीएम मनीष धनगर, नगर पालिका सीएमओ, तहसीलदार, एम.पी.आई.डी.सी. के प्रतिनिधि, हितेश्वर सिंह (सनसेट डेजर्ट कैंप), उद्यानिकी विभाग तथा हाथकरघा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 5:57 pm

सिंगरौली में घातक रसल वाइपर का रेस्क्यू:कोयल खूंथ गांव में वन विभाग की टीम ने पकड़ा विषैला सांप; जंगल में छोड़ा

सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के कोयल खूंथ गांव में शुक्रवार को एक अत्यंत विषैला रसल वाइपर सांप दिखाई दिया। इस दौरान ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किसान कमलेश शाह ने अपने खेत में सांप को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही माड़ा रेंज के डिप्टी रेंजर बीके सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद रसल वाइपर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। बाद में सांप को उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में छोड़ दिया गया। दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक डिप्टी रेंजर बी.के. सिंह ने बताया कि रसल वाइपर दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। इसके काटने के बाद जहर तेजी से शरीर में फैलता है, जिससे गंभीर स्थिति या मौत तक हो सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी अज्ञात या विषैले सांप को खुद पकड़ने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत वन विभाग या प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम को सूचना दें। दो सप्ताह में दो मौतों से बढ़ी सतर्कता गौरतलब है कि लगभग दो सप्ताह पहले जिले में रसल वाइपर के काटने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो चुकी है। माड़ा रेंज क्षेत्र में इस प्रजाति के सांपों की बढ़ती मौजूदगी ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इसके चलते विभाग ने इलाके में सतर्कता बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश जारी किए हैं। ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से एक संभावित हादसा टल गया। टीम ने ग्रामीणों को सलाह दी कि रात के समय खेतों, झाड़ियों या अंधेरे स्थानों पर काम करते समय जूते पहनें, टॉर्च का उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 5:57 pm

प्रतापगढ़ के धमोत्तर में किसान की मौत:खेत पर गेहूं की पिलाई करने गए थे, अचेत होकर जमीन पर गिरे

प्रतापगढ़ के धमोत्तर थाना क्षेत्र के उमरदा गांव में शुक्रवार को सुबह खेत पर गेहूं पिलाई का काम करते समय एक किसान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, उमरदा निवासी सीताराम मीणा (पुत्र चोखा मीणा) शुक्रवार सुबह अपने खेत पर गेहूं पिलाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वे अचेत होकर गिर पड़े। परिजनों ने तत्काल सीताराम मीणा को निजी वाहन से प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर धमोत्तर थाने के जांच अधिकारी वालचंद जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक के पुत्र शिवनारायण मीणा ने शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मोर्चरी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को ही पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि सीताराम मीणा पूरी तरह स्वस्थ थे और नियमित रूप से खेत पर काम करते थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे परिवार और गांव में गहरा शोक व्याप्त है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 5:56 pm

लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे आजम खान:सुनवाई जारी, हजरतगंज में 2019 के मानहानि केस में फैसला आ सकता है

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान शुक्रवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। 2019 में हजरतगंज कोतवाली में दर्ज मानहानि के मामले को लेकर पेशी चल रही है। अदालत आज फैसला सुना सकती है। यह मामला वर्ष 2019 का है। आजम खान पर हजरतगंज कोतवाली में मानहानि की एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि उन्होंने उस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की सुनवाई लखनऊ के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था आजम खान की पेशी को देखते हुए न्यायालय परिसर और उसके आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोर्ट में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। अखिलेश से की थी मुलाकात आजम खान इससे पहले अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पहुंचे थे। आजम के जेल से बाहर आने के बाद दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात थी। दोनों नेताओं के बीच नाराजगी की अटकलों के बीच यह मुलाकात हुई। मीटिंग करीब 30 मिनट तक चली। इससे 30 दिन पहले ही अखिलेश रामपुर गए थे और आजम से बंद कमरे में मुलाकात की थी। लखनऊ में मुलाकात के बाद आजम मीडिया के सामने आए। काला चश्मा लगाए आजम अपने पुराने तेवर में दिखे। उन्होंने विरोधियों को सख्त संदेश दिया और मीडिया को भी आड़े हाथों लिया। खुलकर किसी भी निशाना नहीं साधा, लेकिन बातों ही बातों में सभी के लिए बहुत कुछ कहा। अपनी बात खत्म करने से पहले उन्होंने यह भी कहा कि मेरी बातें कोई फिल्मी डायलॉग नहीं हैं। उन्होंने कहा- अखिलेश बिहार चुनाव में मशरूफ हैं। मैं अपनी दास्तां लेकर उनके पास आया था। अपना दर्द बयां किया। मुझ पर जो गुजरी वह बताने आया था। हमारे बीच क्या-क्या बातें हुईं, यह नहीं बता पाऊंगा। इस बीच सपा मुखिया ने मुलाकात के बाद 'X' पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- 'न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए! ये जो मेलमिलाप है, यही हमारी साझा विरासत है।' कल माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई से मिले थेइससे पहले आजम ने गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी से मुलाकात की थी। पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा भी उनके साथ थे। इस दौरान मीडिया से आजम ने कहा था- 50 साल की सियासत के बावजूद लखनऊ में मेरी कोई कोठी नहीं है। इसलिए होटल में रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा था- मुझे भू-माफिया घोषित किया जा रहा है। जबकि, मैं रामपुर में जिस मोहल्ले में रहता हूं, वहां बरसात में 2 फीट तक पानी भरा रहता है। यूपी की कानून व्यवस्था पर कहा था- बहुत अच्छी है। इस पर सवाल मत पूछिए। बिहार में पीएम के कट्टा वाले बयान कहा था- हमारे यहां तो कट्टा बेचने वाले का बेटा विधायक बन गया। उसे कमांडोज मिले हैं। 1 साल 11 महीने बाद हुई थी रिहाईआजम खान एक साल 11 महीने बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला उन्हें लेने पहुंचे। वे 100 गाड़ियों के काफिले के साथ यहां से रामपुर के लिए रवाना हुए थे। आजम खान को 18 सितंबर को हाईकोर्ट ने बीयर बार पर कब्जे से जुड़े केस में जमानत दी थी। यह आखिरी मामला था, जिसमें उन्हें जमानत मिली। हालांकि जमानत मिलते ही पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ दीं। 20 सितंबर को रामपुर कोर्ट ने ये धाराएं खारिज कर दीं, जिससे रिहाई का रास्ता साफ हो गया। आजम पर 104 केस दर्ज हैं। ----------------------------------- ये भी पढ़ें राहुल ने जिसे BJP समर्थित बताया, वो सरपंच नहीं:मथुरा से अपना नाम सुन चौंक गए; कांग्रेस नेता के दावों का सच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 5 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस मथुरा के प्रह्लाद की तस्वीर दिखाई थी, उनसे दैनिक भास्कर ने हकीकत समझी। सामने आया कि प्रह्लाद मौजूदा सरपंच नहीं हैं। हां, 2015 से 2020 तक उनकी पत्नी चंदा देवी सरपंच रही थीं। राहुल गांधी ने प्रजेंटेशन के दौरान प्रह्लाद की BJP कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के भतीजे के साथ तस्वीरें भी शेयर की थी। बताया कि BJP समर्थित प्रह्लाद हरियाणा के होडल विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में भी शामिल हैं। साथ ही, उन्हीं डिटेल के साथ प्रह्लाद मथुरा विधानसभा की वोटर रिकॉर्ड में भी हैं। पूरी खबर पढ़िए

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 5:55 pm

डोटासरा बोले-बीजेपी ने 28केस वाले व्यक्ति को जीता दिया था:आने वाले समय में इन्हीं के कार्यकर्ता हर जगह इनके कपड़े फाड़ेंगे

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा है कि भाजपा ने 28 मुकदमे वाले व्यक्ति को जीता दिया था। इससे अब उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब अंता में कांग्रेस को जनता का समर्थन मिल रहा है। भरतपुर में मंत्री के सामने कार्यकर्ताओं के हंगामे पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन्हीं के कार्यकर्ता हर जगह इनके कपड़े फाड़ेंगे। डोटासरा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी को श्रद्धांजलि देने के लिए अजमेर पहुंचे थे। जयपुर रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी का 2 साल का कुशासन रहा डोटासरा ने कहा- नरेश मीणा पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन अंता विधानसभा में कांग्रेस अच्छे मतों से जीतेगी। बीजेपी का 2 साल का कुशासन और कांग्रेस का 5 साल की कल्याणकारी योजनाओं की जनता को याद आ रही है। प्रमोद जैन बाया बहुत सोशल वर्कर है। 36 कोम के लोग उनके साथ हैं। लोगों को जिन योजनाओं से लाभ मिलता था, उन्हें खत्म कर दिया गया डोटासरा ने कहा- 11 साल से प्रधानमंत्री मोदी ने जो वादे किए थे, वह नहीं निभाए गए। यह सब जनता के जहन में है। इस पौने दो साल में एक तरीके से पोपा बाई का राज है। भ्रष्टाचार का आलम है। योजनाओं का लाभ जिससे जनता को मिलता था। उनको खत्म कर दिया गया। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को जनता वोट देगी। बीजेपी ने एक अपराधी को जीता दिया था डोटासरा ने आरएलपी द्वारा नरेश मीणा को समर्थन देने के सवाल पर कहा- अच्छी बात है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। विकास के काम पिछले 5 साल में किए गए। बीजेपी ने एक अपराधी को जीता दिया था। इसके बाद वहां की जनता ठगा सा महसूस कर रही थी। 28 मुकदमे वाले व्यक्ति को जीता दिया, जिससे उपचुनाव का सामना करना पढ़ा है। 200 करोड़ रुपए जो जनता की कमाई थी, वह चुनाव में इसलिए लग रहे हैं क्योंकि बीजेपी ने गलत व्यक्ति का चयन किया था। इसके कारण जनता भ्रमित हो गई थी। आज लेकिन प्रमोद जैन भैया और कांग्रेस के पक्ष में वातावरण है। अंता में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के प्रचार के सवाल पर डोटासरा ने कहा- यह प्रचार पहले नहीं करना चाहिए था क्या? मुख्यमंत्री को जाने नहीं दिया और खुद गई नहीं। यह झगड़ा है। परिणाम में सब चीज सामने आ जाएगी। चुनाव के बाद जिला अध्यक्ष की घोषणा भी हो जाएगी। मोदी की सरकार वोट चोरी से बनी डोटासरा ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी की जो सरकार बनी वह वोट चोरी से बनी है। हरियाणा, महाराष्ट्र और जयपुर में भी इसी तरह का खेल हुआ है। सबूत के साथ राहुल गांधी अपनी बात रख रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा है। दिलावर के सवाल पर डोटासरा ने कहा- मदन दिलावर से पूछना चाहिए कि वह पौने दो साल से क्या कर रहे हैं। उन्होंने कभी भी शिक्षा के बारे में बात की क्या? बच्चों के लिए अच्छी क्वालिटी की शिक्षा कैसे मिले और समय पर पाठ्यक्रम पूरा हो, कैसे टीचर्स मिले, स्कूलों में हादसे हो रहे हैं, उनको ठीक करें। उनके बारे में वह चर्चा नहीं कर रहे हैं। बस एक पेड़ मां के नाम लगाओ और लाखों पेड़ अडानी को कटवा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 5:55 pm

राजस्थान में परिवहन विभाग ने किए 4500 से अधिक चालान:पुलिस ने एक हजार शराबी वाहन चालकों को पकड़ा, 34 हजार लोगों को ट्रैफिक नियम समझाए

राज्य सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान प्रदेशभर में 4 से 18 नवम्बर तक चलाया जा रहा है। 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को दूसरे दिन तीन गुना तक पुलिस विभाग की कार्रवाई बढ़ गई। प्रदेश के 34 हजार से अधिक लोगों को ट्रैफिक नियम समझाए गए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले करीब 1 हजार ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की। परिवहन विभाग ने भी 4500 से अधिक चालान किए। अभियान के तहत वाहन चालकों के आंखों की जांच कर चश्में बांटे गए। एडीजी (ट्रैफिक) डॉ. बी. एल. मीना ने बताया- सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन 5 नवंबर को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पहले दिन से तीन गुना तक सख्त कार्रवाई की गई। शराब पीकर वाहन चलाने पर 999, ओवर स्पीड वाहन चलाने पर 4 हजार 460, रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर 2 हजार 554, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 480, बिना रिफ्लेक्टर वाहन चलाने पर 514 और बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने पर 1 हजार 725 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 34 हजार 645 वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों एवं सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया। प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों पर एनएच-48 मॉडल के अनुरूप लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू करने के लिए पुलिस जाप्तों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीमें तैनात रहीं और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग की कार्रवाई में आई तेजी परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने अभियान के तहत प्रदेश में नियमों का उल्लंघन करने पर अब तक कुल 4 हजार 572 वाहनों के चालान किए हैं। विभाग ने तीसरे दिन (6 नवंबर) को कार्रवाई में तेजी लाते हुए 1 हजार 814 वाहनों के चालान किए। इसमें मालवाहक वाहनों पर ओवरलोडिंग के 115, इन वाहनों में यात्री पाए जाने पर 36 तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 1 हजार 214 मालवाहक वाहनों के चालान किए गए। यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री पाए जाने पर 19, छत पर सामान रख संचालन करने पर 6 बसों तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 283 यात्री वाहनों का चालान किया। अभियान के दौरान परिवहन विभाग द्वारा 34 व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए, 9 वाहनों का परमिट भी कैंसिल किया तथा 87 वाहनों को सीज किया गया है। इस दौरान अन्य प्रकरणों में भी विभाग द्वारा चालान किए गए हैं। संबंधित विभागों की समन्वित कार्यवाही सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में सड़क किनारे झाड़ियां हटाने, स्पीड ब्रेकर सही करने, चेतावनी, संकेतक एवं साइन बोर्ड लगाने, अनाधिकृत कट बंद करने आदि कार्य किए गए। नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने, रोड़ लाइट्स दुरुस्त करने, निराश्रित पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने सहित विभिन्न कार्यवाही की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के तहत 6 नवंबर को राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर चलने वाले 461 व्यवसायिक वाहन (ट्रक व बस) चालकों की नेत्र जांच कर 111 जरूरतमंद चालकों को चश्में वितरित किए।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 5:55 pm

सिरसा नगर परिषद ने 10 दुकानें सील की:नक्शे के अनुरूप नहीं बनाई, दुकानदारों को पहले भेजे नोटिस, नहीं दिया संतोषनजक जवाब

सिरसा नगर परिषद की टीम ने आज (शुक्रवार को) नक्शे के अनुरुप ना बनाए जाने पर 10 दुकानों को सील कर दिया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया। मगर पहले दुकानदारों को नोटिस देकर चेतावनी दी गई थी, ताकि अपना सामान निकाल ले। दुकानदारों को जारी नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। इस कारण दुकानों को सील कर दिया गया। इससे दुकानदारों में रोष है। यह कार्रवाई हिसार रोड पर स्थित खन्ना कॉलोनी में हुई है। नगर परिषद की इंजीनियरिंग विंग की टीम ने कोर्ट के आदेशों पर यह कार्रवाई की है। नगर परिषद के जेई राहुल ने सभी दुकानदारों को पहले नोटिस जारी भेजे गए थे। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं था। जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड से हिसार रोड खन्ना कॉलोनी में किसी व्यक्ति ने सोसाइटी बनाकर प्लाट के 55 हिस्से कर दिए और गली भी तंग है। इन जगह को 33 से 50 वर्ग गज के हिसाब से प्लाट बनाकर लोगों को बेच दिया। प्लॉट के बीच से एक सड़क भी निकाल दी, ताकि मार्केट आसानी से विकसित हो सके। इसको लेकर स्थानीय एडवोकेट ने नगर परिषद में कुछ समय बाद ​शिकायत कर दी। ​ लोगों ने भी दुकानें बनाना किया शुरू दूसरी ओर लोगों ने प्लॉट खरीदने के बाद मकान व दुकानें बनाना शुरू कर दिया। निर्माण को लेकर ​शिकायतकर्ता कोर्ट में चला गया और कोर्ट के नोटिस आने के बाद नगर परिषद की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 10 दुकानों को सील कर दिया। नगर परिषद की ओर से इसी एरिया में रिहायशी रजिस्ट्री के हिसाब से 33 गज के नक्शे को पास किया हुआ है। इसकी लगातार ​शिकायत हो रही थी। अब तक 20 दुकानों को किया जा चुका सील नगर परिषद से जेई प्रवेश कौशिक का कहना है कि कोर्ट के आदेशों पर ही कार्रवाई की है और 10 दुकानों को सील किया है। अब तक 20 से ज्यादा भवनों को सील किया जा चुका है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 5:54 pm