डिजिटल समाचार स्रोत

दालमंडी में 5-जनवरी के बाद शुरू होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई:पीडब्ल्यूडी विभाग ने कराई मुनादी, रजिस्ट्री कर चुके लोग एक सप्ताह में खाली करें मकान

वाराणसी की दालमंडी गली का चौड़ीकरण सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद वाराणसी प्रशासन मिशन मोड में करवा रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने चौक थाने में चिह्नित 186 मकानों की रजिस्ट्री से संबंधित कैंप लगा रखा है। अभी तक कुल 40 लोगों ने अपनी रजिस्ट्री करवा ली है। नवंबर में कुछ मकानों के ध्वस्तीकरण के बाद कार्रवाई रुक गई थी। लेकिन 5 जनवरी के बाद से एक बार फिर दालमंडी गली में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी। इसे लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने दालमंडी में मुनादी करवाई है। जिसमें रजिस्ट्री करवा चुके लोगों को एक सप्ताह के अंदर मकान खाली करने को कहा गया है। 5 जनवरी से ध्वस्तीकरण की योजना पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया - नवंबर के बाद दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की गई थी। सभी विभागों की बैठक के बाद 5 जनवरी से दोबारा ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू करने की कार्य योजना बनाई जा रही है। इसे लेकर पुलिस और नगर निगम विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई है। ऐसे में दालमंडी में मुनादी करवाकर वो लोग जिन्होंने अपनी रजिस्ट्री करवा ली है और उन्हें मुआवजा मिल चुका है। उनसे अपने मकान एक सप्ताह में छोड़ने का आग्रह किया गया है। अभी तक 40 मकानों की हुई रजिस्ट्री केक सिंह ने बताया - दालमंडी गली का चौड़ीकरण सरकार की प्राथमिकता है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपना कैंप कार्यलय चौक थाना परिसर में खोला है। इस कैंप कार्यालय में अभी तक 40 लोगों ने अपनी रजिस्ट्री कराई है। अभी भी रोजाना 15 से 20 मकान मालिक रोजाना रजिस्ट्री से संबंधित जानकारी लेने आ रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है और उसके बाद वो अपने कागजात लेकर आ रहे हैं और रजिस्ट्री करवा रहे हैं। 6 मकानों का हुआ ध्वस्तीकरण दालमंडी चौड़ीकरण में कुल 186 मकान चिह्नित किए गए हैं। जिसमें से 40 ने रजिस्ट्री कराई है और 6 मकानों को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा चुका है। ऐसे में मिशन की तरह सरकार इस काम को अंजाम दे रही है। केके सिंह ने बताया - हमने मुनादी करवाकर सभी रजिस्ट्री शुदा मकान मालिकों को मकान खाली करवाने और जिनके मकान चिह्नित हैं। उन्हें मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा है। अब जानिए क्या है दालमंडी का प्रोजेक्ट और कैसी बनेगी रोड ?... वाराणसी की दालमंडी गली को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाना है। प्रधानमंत्री ने अपने 51वें काशी के दौरे पर इस कार्य का शिलान्यास किया था। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से 215.88 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। 186 भवन, दुकान स्वामियों को 191 करोड़ रुपए मुआवजा के रूप में दिए जाएंगे। 60 फुट चौड़ी होगी सड़क​ ​​​​​​ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार नई सड़क से लेकर चौक थाने तक 650 मीटर की दालमंडी गली को 60 फुट चौड़ा किया जाना है। इसमें 30 फुट की सड़क और दोनों तरफ 15-15 फुट की पटरी होगी। इसके अंदर बिजली, सीवर और पानी की व्यवस्था अंडरग्राउंड की जाएगी। यहां तारों का जंजाल साफ किया जाएगा। मार्केट होगी पहले से बेहतर विभाग की मानें तो चौड़ीकरण के बाद मार्केट में आवाजाही में आसानी होगी। साथ ही मार्केट में लोग पहले से बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। सभी भवन चिह्नित और रजिस्टर्ड कर लिए गए हैं। जल्द ही मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:39 am

कानपुर में बर्फीली हवाएं बढ़ा रहीं ठिठुरन:रात का तापमान बढ़ा, वंदे भारत 11 व तेजस नौ घंटे देरी से सेंट्रल पहुंची

कानपुर में गलन वाली सर्दी जारी है। सोमवार सुबह मौसम तो साफ रहा लेकिन हवाओं ने ठंडक को बरकरार रखा। ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा है। दिन के मौसम की बात करें तो तेज धूप ने ठंड से राहत दी। रविवार को कोल्ड डे के बाद सोमवार को निकली धूप ने मौसम को सामान्य किया। अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री कम है। दिन में धूप तो निकली लेकिन हवाओं ने मौसम को ठंडा बनाए रखा। दो दिन घने कोहरे की संभावना मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले दो दिनों में दिन में धूप व सुबह -रात का कोहरा बना रहेगा।बंगाल की खाड़ी माश्चर फीड पूरे मध्य भारत में छा रहा है, जिसकी वजह से बादल छा रहे हैं। बादलों की वजह से दोपहर घना कोहरा बना रहेगा। कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य रह सकती है। अभी यह स्थितियां 24 से 48 घंटे बनी रहेंगी। नए साल पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे कानपुर में ठंडक बढ़ेगी। 41 ट्रेनें देरी से आई मौसम ने आमजन के साथ साथ रेल परिवहन पर भी असर डाला है। सोमवार को 41 ट्रेनें घंटों देरी से कानपुुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली स्वर्ण शताब्दी (12003) 3.58 घंटे देरी से आई। इसके अलावा बनारस से नई दिल्ली जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (22415) 11.55 घंटे व नई दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (22416) 30 मिनट, बनारस से अगरतला जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (20175) 04.08 घंटे देरी से आई। इसके अलावा नई दिल्ली से लखनऊ जाने तेजस एक्सप्रेस (82502) 09.41 घंटे देरी से आई। इसके अलावा राजधानी व शताब्दी समेत कई गाड़ियां लेट रहीं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:37 am

नए साल के जश्न को लेकर होटल व क्लब तैयार:999 से लेकर 21999 तक के पास, जानिए कहां-कहां होगा नए साल पर धमाल

नए साल 2026 के स्वागत को लेकर कानपुर शहर में जश्न को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। 31 दिसंबर 2025 की रात को शहर के बड़े होटल, क्लब, रिसॉर्ट और सार्वजनिक स्थानों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट, फायरवर्क और काउंटडाउन के साथ लोग पुराने साल को विदाई देने और नए साल का स्वागत करेंगे। अलग अलग रिसार्ट्स में होने वाले आयोजनों के लिए पास की अलग अलग फीस तय की गई है। पास की कीमत 999 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक है। बुकिंग बुक माय शो व अन्य माध्यमों से की जा रही है। कहां-कहां नए साल पर धमाल होगा? एंट्री फीस कितनी है? कपल के लिए कहां ऑफर है? ये जानने के लिए पढ़िए रिपोर्ट... लैंडमार्क में 16 हजार का कपल पास प्रीमियम सेगमेंट की बात करें तो द लैंडमार्क होटल में होने वाली कॉस्मिक काउंटडाउन पार्टी खास है। यहां भव्य सजावट, शानदार शो और लक्ज़री अनुभव के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। यहां ब्लूज, बालीवुड व ईडीएम नाइट और रॉक शो का आयोजन होगा। इस क्लब में कपल पैकेज की कीमत 16 हजार रुपये तक रखी गई है। इसके अलावा लैंडमार्क में ही बालीवुड बाश 2025 का भी आयोजन होगा। इस रुफटाप पार्टी के पास 2399 से लेकर 6999 रुपए तक है। वाइल्ड न्यू ईयर ईव कैंट स्थित स्टेटस क्लब में नए साल के स्वागत के लिए COMO into the Wild New Year Eve 2026 का आयोजन होगा। 31 दिसंबर की रात 10 बजे से आयोजित होने वाली पार्टी में ब्लूज, बालीवुड नाइट, ईडीएम नाइट और रॉक बैंड रहेगा। यहां पर एंट्री के लिए आपको 7500 रुपए कीमत की टिकट लेनी होगी। एक विशेष पास की कीमत 10500 रुपए है। 3999 से लेकर 21999 तक के पास शहर के जाने माने स्टूडियो एक्सओ बार में रात 09.30 बजे जश्न शुरु होगा। यहां NEW YEAR'S EVE BASH XO TURNS VEGAS THE LEKKA SHOW होगा। यहां पर 3999 से लेकर 21999 तक के पास उपलब्ध हैं। आयोजन में डांस परफार्मेंस के साथ कई अलग अलग आयोजनों के साथ नया साल मनाया जाएगा। किंग्सटन रिसॉर्ट में होगा नए साल का जश्न शहर के प्रमुख आयोजनों में किंग्सटन रिसॉर्ट में होने वाला “CAIRO New Year Bling 2026” खास आकर्षण का केंद्र है। यहां लाइव डीजे, शानदार बुफ़े और ब्लूज़, बॉलीवुड, ईडीएम व रॉक म्यूजिक का तड़का लगाया जाएगा। यह कार्यक्रम 31 दिसंबर की रात करीब 9 बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रवेश के लिए अलग-अलग पैकेज उपलब्ध हैं, जिनकी फीस लगभग तीन हजार रुपये से शुरू बताई जा रही है। लाइव बैंड के साथ मनेगा नए साल का जश्न आर्य नगर स्थित द गैंजेज क्लब में New Year Big Bash 2026 के साथ नए साल का स्वागत होगा। यहां लाइव बैंड ‘ट्रिप्पेन जैमर’, फायरवर्क, डांस और खाने-पीने के स्टॉल लगाए जाएंगे। यह आयोजन शाम 8 बजे से शुरू होगा और इसकी शुरुआती फीस 1500 रुपये रखी गई है, जिससे मध्यम वर्ग के लोग भी इसमें आसानी से शामिल हो सकें। यहां पर कपल पास 3000 व फैमिली पास की कीमत 5000 रुपए है। भांगड़ा और बालीवुड नाइट एमवीआर ग्रांड होटल साकेत नगर में NEW YEAR BIG BASH 2026 में भांगड़ा और बालीवुड नाइट के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। यहां रात आठ बजे से आयोजन की शुरुआत होगी। यहां पर पास की कीमत 1999 से लेकर 6999 तक है। डांस के साथ अनलिमिटेड फूड भी कोकाकोला चौराहे के पास जीटी रोड पर स्थित प्रिस्टीन होटल में नए साल का जश्न बालीवुड नाइट के साथ मनाया जाएगा। यहां पर कपल पास की कीमत 7500 रुपए है। यहां म्यूजिक व डांस के साथ साथ अनलिमिटेड फूड की भी व्यवस्था रहेगी। अरेबियन नाइट से नए साल का स्वागत एनआरआई सिटी स्थित स्टेला में नए साल के स्वागत के लिए अरेबियन नाइट का आयोजन किया जा रहा है। रात नौ बजे शुरु होने वाले इस आयोजन में डांस के साथ साथ फूड की व्यवस्था भी रहेगी। यहां पर पास की कीमत 2000 से लेकर 5500 रुपए तक है। रॉक नाइट से होगा स्वागत ट्यूलिप गार्डन एंड रिसार्ट रुमा में रात आठ बजे से जश्न की रात नाम के प्रोग्राम का आयोजन होगा। यहां पर आने वालों के लिए रॉक नाइट के साथ नए साल के स्वागत की तैयारियां की गई हैं। यहां पर पास की कीमत 999 से 2999 तक है।बच्चों के लिए किड्स जोन बनाया गयानारामऊ के पास स्थित रॉयल किंग क्लब एंड रिसॉर्ट में भी डीजे पार्टी, लाइव डांस और काउंटडाउन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यहां लाइव डीजे, लाइव बैंड, डांस विथ फ्लोर, फूडिंग और बच्चों के लिए किड्स जोन रहेगा। आयोजकों के अनुसार यहां के टिकट अलग-अलग श्रेणियों में उपलब्ध हैं और लोगों को पहले से बुकिंग कराने की सलाह दी गई है। फ्री में यहां मनाएं नया साल वहीं जो लोग बिना टिकट और शांत माहौल में नया साल मनाना चाहते हैं, उनके लिए फूलबाग, गंगा घाट, अटल घाट और शहर के प्रमुख मॉल जैसे जेड स्क्वायर और रेव मोती मॉल आकर्षण बने हुए हैं। यहां लोग परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताकर नए साल का स्वागत करेंगे। नए साल के जश्न को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस और ट्रैफिक विभाग अलर्ट मोड पर है। लोगों से अपील की गई है कि वे जश्न मनाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और नशे में वाहन न चलाएं। कुल मिलाकर, कानपुर में नए साल 2026 के स्वागत को लेकर उत्साह और उल्लास चरम पर है और शहर एक यादगार जश्न के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:37 am

नोएडा में निवेश के नाम पर 12.50 लाख ठगे:वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर ठगों ने पहले दी फर्जी ट्रेनिंग, पांच बार में रकम कराई ट्रांसफर

ग्रेटर नोएडा निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने निवेश के बहाने 12.50 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित को वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर निवेश करने की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद उन्हें ई-23 स्टॉक मार्केट वेल्थ टिप्स नामक वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल कर लिया और एमपोलेनकैपिटल डॉटकॉम वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा लिए। झांसे में आने के बाद पीड़ित ने पहले छोटे अमाउंट में नि‌वेश किया। विश्वास होने पर पांच बार में कुल 12 लाख 50 हजार रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पुलिस को ग्रेटर नोएडा सेक्टर 1 सुपरटेक इको विलेज सोसायटी निवासी पीड़ित ने बताया कि 9 नवंबर को उन्हें वॉट्सऐप नंबर से एक व्यक्ति ने संपर्क किया। जिसने उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़ कर ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया। ठग ने खुद को एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में पहचान बताई। साथ ही डीमैट खातों के माध्यम से लाइव ट्रेडिंग में शामिल कर लिया। इसके बाद ठग ने 1 दिसंबर को वेल्थ अलायंस ग्रुप नाम का एक प्लान पेश किया। मुंबई में मीटिंग की बात भेजा फ्लाइट टिकटजिसमें सदस्यों से ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर रकम जुटाई जा रही थी। उसमें पीड़ित भी शामिल हो गया। इसके बाद पीड़ित को एमपोलेनकैपिटल डॉटकॉम वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद निवेश करने के लिए राजी कर लिया। वहीं पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए ठगों ने मुंबई में मीटिंग रखने की बात कहकर फ्लाइट टिकट वॉट्सऐप पर भेजा। झांसे में आने के बाद पीड़ित ने ठगों के खाते में रकम ट्रांसफर कर दिया। शक होने पर ग्रुप से बाहर12 दिसंबर को निवेश की रकम निकालने की कोशिश की लेकिन ठगों ने बहाने बनाकर टरका दिया। पीड़ित को शक हुआ तो तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और मामले में साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस रकम ट्रांसफर खातों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:26 am

नोएडा डंपिंग ग्राउंड तक खंगाले जा रहे सीसीटीवी:रविवार को थैले में मिली थी युवती की लाश, छह टीम कर रही जांच

नोएडा के सेक्टर-145 स्थित डंपिंग यार्ड में बैग के अंदर मिली युवती की लाश की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने अब जांच का दायरा बढ़ाते हुए दिल्ली बार्डर से नोएडा की ओर आने वाले कूड़ा डंपरों और अन्य वाहनों पर विशेष नजर रखनी शुरू कर दी है। इसके लिए आईएस टीएमएस का सहारा लिया जा रहा है। इससे पहले भी सिर कटी लाश में आईएस टीएमएस से पुलिस को सुराग मिला था। पुलिस की ओर से डंपिंग यार्ड में शहर के अलग-अलग हिस्सों से कूड़ा लेकर आने-जाने वाले वाहनों का डाटा जुटाया जा रहा है। नोएडा में कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी एजी एनवायरो की है। उनके सारे वाहन जीपीएस ट्रैक पर रहते है। उनके वाहन चालकों को बैग का फोटो दिखाया जा रहा है। दिल्ली नोएडा बार्डर के फुटेज चेक किएपुलिस ने सोमवार को दिल्ली-नोएडा सीमा पर स्थित हरि दर्शन बार्डर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश की। इसके अलावा झुंडपुरा बार्डर, कालिंदी कुंज और डीएनडी बार्डर की फुटेज भी खंगाली गई है। जांच के दौरान कुछ कूड़ा गाड़ियां संदिग्ध पाई गई हैं, जिनके वाहन नंबर के आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। थोक का सामान लेने में प्रयोग होता बैगहत्यारोपी का संबंध किसी फैक्ट्री या औद्योगिक क्षेत्र से हो सकता है। शव को छिपाने के लिए जिस बैग का इस्तेमाल किया गया है। वह फैक्ट्री या माल ढुलाई में प्रयुक्त होने वाला प्रतीत हो रहा है। वहीं युवती के हाथ-पैर बांधने में इस्तेमाल की गई चार से पांच इंच चौड़ी सफेद पट्टी भी औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल होने वाले सामान की ओर इशारा कर रही है। कूड़े की गाड़ी से ही आया शवडंपिंग यार्ड में प्रवेश के लिए केवल एक ही गेट है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शव कूड़े के डंपर के जरिए यार्ड तक पहुंचा या फिर किसी ने सुनसान का फायदा उठाकर यहां फेंक दिया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस की छह टीमें शव की शिनाख्त और आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:25 am

भोपाल में 1Kg चांदी के रेट 2.42 लाख रुपए:15 इलाकों में गुल रहेगी बिजली; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास

आपको हम बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा। काम की जरूरी लिंक्स

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:05 am

वेंकटेश्वरा रेजीडेंसी अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन पर तानाशाही का आरोप:चार साल से चली आ रही अंत:कलह निकलकर आई सामने, आर-पार की लड़ाई का ऐलान

वेंकटेश्वरा रेजीडेंसी अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन और यहां रहने वाले परिवारों के बीच चला आ रहा मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है। यहां के परिवारों ने एसोसिएशन पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। धमकी तक के आरोप लगाए गए हैं। इन परिवारों का कहना है कि वह जल्द डीएम से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे। जरूरत पड़ी तो जनप्रतिनिधियों की भी मदद लेंगे। पहले जानते हैं वेंकटेश्वरा रेजीडेंसी अपार्टमेंट कोमेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में गढ़ रोड पर वर्ष 2012 में वेंकटेश्वरा रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैटों की बुकिंग शुरु हुई। करीब पांच वर्ष के इंतजार के बाद वर्ष 2017 में फ्लैट आवंटित कर दिए गए। आवंटन के बाद दिसंबर, 2020 में अपार्टमेंट एक्ट 2010 के अंतर्गत यहां की एसोसिएशन पंजीकृत हो गई। आरोप है कि हर वर्ष चुनाव हुए लेकिन घूम फिरकर कुछ लोग ही इसमें प्रमुख पदों पर आसीन दिखाई दिए, जिसका खामियाजा यहां के परिवार भुगत रहे हैं। मनमाना शुल्क थोपने पर बढ़ा विवाद वेंकटेश्वरा रेजीडेंसी के लोगों का आरोप है कि एसोसिएशन अपार्टमेंट की रंगाई पुताई के नाम पर मनमाना शुल्क थोप रही है। प्रति परिवार 30 हजार रुपये शुल्क मांगा गया है। ना देने पर प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपये लेट फीस लगा दी गई है। एसोसिएशन से पूछा जाता है तो कोई जवाब नहीं मिलता। जबकि उनका मत है कि पहले प्रोपर्टी RWA को ट्रांसफर हो। इसके बाद साधारण बैठक बुलाकर उसमें बिड के माध्यम से बजट निर्धारित करना चाहिए। एसोसिएशन-बिल्डर में मिलीभगत का आरोप पिछले लगभग चार साल से यहां एसोसिएशन व परिवारों के बीच विवाद चला आ रहा है। यहां रहने वाले विष्णु शर्मा बताते हैं कि RWA के जो नियम हैं, उनका यहां मजाक बना दिया गया है। नियमानुसार, बिल्डिंग यहां की एसोसिएशन को ट्रांसफर हो जानी चाहिए थी लेकिन नहीं हुई। इसका लाभ बिल्डर द्वारा उठाया जा रहा है। वह अनाधिकृत निर्माण करा रहे हैं। कार पार्किंग की जमीन पर दुकानों का निर्माण करा दिया है। अब मेंटीनेन्स शुल्क के नाम पर तानाशाही हो रही है। यहां के परिवारों के यह भी हैं आरोप : - यहां रहने वालीं डा. निशा बताती हैं कि अपार्टमेंट में एक क्लब है। एक से डेढ़ वर्ष हो चुका है, जिसमें वह सभी महिलाएं एक्सरसाइज करने आती हैं लेकिन अब वह क्लब बंद कर ताला डाल दिया गया है। महिलाएं सवाल जवाब करती हैं तो उनसे अभद्रता की जाती है। जबकि उन सभी के पास यहां की मेंबरशिप है। - डाक्टर मोनिका कहती हैं कि यहां रहने वाले हर परिवार को अपनी बात रखने का हक है लेकिन बिल्डर व एसोसिएशन के पदाधिकारी केवल एक दूसरे की सुनते हैं। जब भी कोई बात रखते हैं तो दबाने का प्रयास होता है। यहां कुछ ऐसे भी लोग हैं जो एग्जीक्यूटिव कमेटी में ना होकर भी बुजुर्ग व महिलाओं से अपशब्द बोलते हैं। धमकाते हैं और नीचा दिखाने का काम करते हैं। - रविकांत बताते हैं कि यहां ऑनलाइन मीटिंग की आड़ में षड्यंत्र रचा जा रहा है। हर कोई इस मीटिंग में अपनी बात नहीं रख सकता। केवल YES या NO में ही जवाब दिया जा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि एसोसिएशन ऑफ लाइन मीटिंग करे ताकि हर व्यक्ति को बोलने का अधिकार मिले। - अरविंद कुमार शर्मा की मानें तो यहां एसोसिएशन का अध्यक्ष कोई भी व्यक्ति केवल दो बार ही बन सकता है लेकिन वर्तमान अध्यक्ष का तीसरा कार्यकाल है। हर वर्ष मेन बॉडी के 9 लोगों में से एक तिहाई बदले जाने चाहिए लेकिन वह भी जस के तस हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:05 am

गोरखनाथ ओवरब्रिज पर गुटका की सफाई कर युवक का संदेश:नगर निगम ने पहल को सराहा, सोशल मीडिया पर मिल रहे मिलियन व्यू...देखें VIDEO

गोरखपुर में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने साथियों के साथ सड़क किनारे गंदगी साफ करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हाल ही में बने गोरखपुर के गोरखनाथ ओवरब्रिज का है, जिसका उद्घाटन 19 दिसंबर को हुआ था। ओवरब्रिज बनने के बाद कुछ लोगों ने वहां सड़क के किनारे लगी रेलिंग पर गुटखा खाकर थूक दिया था। वीडियो में दिखाई देने वाला युवक भाजपा युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी शशांक द्विवेदी हैं। वे अपने साथियों के साथ मिलकर ओवरब्रिज की रेलिंग और आसपास की जगह की सफाई करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जैसे ही उन्हें ओवरब्रिज पर गंदगी की जानकारी मिली, उन्होंने खुद आगे बढ़कर सफाई करने का फैसला किया।शशांक द्विवेदी समाज सेवा से जुड़े कामों में लगातार सक्रिय रहते हैं। सोमवार को वे गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे। सफाई के इस काम को लेकर जब दैनिक भास्कर ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह केवल सरकार या नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि आम जनता को भी आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे काम करने से पहले लोगों को सोचना चाहिए कि इससे शहर की छवि पर क्या असर पड़ेगा।उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में खिचड़ी मेला लगने वाला है, जिसमें देश और विदेश से लोग गोरखपुर आते हैं। ऐसे में अगर शहर की ऐसी तस्वीर सामने जाएगी तो यह अच्छा संदेश नहीं देगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे उनके साथ जुड़ें और गोरखपुर के विकास और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार और नगर निगम का सहयोग करें।यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब शेयर कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस वीडियो को मिलियन में व्यू मिल चुके हैं। लोग युवक की पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण बता रहे हैं।नगर निगम ने भी इस पहल की तारीफ की है। नगर निगम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए युवक के इस प्रयास को सराहा है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:00 am

डेटा सेंटर के नाम पर पंजाब-हरियाणा में हाईटेक ठगी:लुधियाना में 2 कंपनियों के खिलाफ FIR, मुनाफे के लालच में डूबे करोड़ों रुपए

पंजाब, हरियाणा व कुछ अन्य राज्यों में डेटा सेंटर के नाम पर ठगी करने वाली दो कंपनियों के खिलाफ अब इन्वेस्टर भी सामने आने लगे हैं। इन्वेस्टर्स ने अब पुलिस को शिकायत देनी शुरू कर दी। पुलिस कमिश्नर के पास दो अलग-अलग कंपनियों के खिलाफ शिकायतें पहुंची तो उन्होंने जांच के बाद FIR दर्ज करवा दी। लुधियाना में इंवेस्टर्स की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी लेवल के अधिकारियों से जांच करवाई। शासा मैडिटेक प्राइवेट लिमिटेड के पांच डायरेक्टर्स के खिलाफ 19 नवंबर में थाना डिवीजन नंबर छह और व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज के दो डायेक्टर्स के खिलाफ 26 दिसंबर को थाना डिवीजन नंबर सात में FIR दर्ज की गई। इंवेस्टर्स के इन कंपनियों में करोड़ा रुपए डूब गए। उम्मीद टूटी तो की सीपी को शिकायत इंवेस्टर्स को पहले तो उम्मीद थी कि उनके पैसे वापस मिल जाएंगे। कंपनियों ने जब पैसे वापस करने में हाथ खड़े कर दिए तो लोगों ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत करनी शुरू कर दी। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच करवाकर एक एफआईआर व्यूनाउ व दूसरी शासा मैडिटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स के खिलाफ पर्चा दर्ज करवा दिया। Vuenow ग्रुप के सीईओ व उनकी पत्नी पर 60 लाख की ठगी, FIR लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर-7 में Vuenow ग्रुप ऑफ कंपनियों के खिलाफ बड़े स्तर पर ठगी और धोखाधड़ी का मामला 26 दिसंबर को दर्ज किया गया है। शिकायत के आधार पर Vuenow ग्रुप के CEO सुखविंदर सिंह खरोड़ और उनकी पत्नी डिंपल खरोड़ को नामजद आरोपी बनाया गया है। यह मामला करीब 60.22 लाख रुपये की कथित ठगी से जुड़ा है। परिवार ने मिलकर किया 60.22 लाख रुपये का निवेश शाम लाल ने बताया कि उन्होंने अपनी फर्म भनोट एंटरप्राइजेज के जरिए करीब 49.50 लाख रुपये, जबकि उनकी पत्नी अनीता शर्मा और बेटे गौरव शर्मा ने अलग-अलग खातों से 5.36-5.36 लाख रुपये निवेश किए। इसके अलावा परिवार से जुड़ी अन्य राशि भी कंपनी में लगाई गई। शुरुआत में कुछ समय तक किराये के रूप में करीब 2.34 लाख रुपए वापस मिले, लेकिन इसके बाद भुगतान पूरी तरह बंद हो गया। व्यूनाउ के डायरेक्टर्स को ED कर चुकी है गिरफ्तार व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर एक साल पहले नवंबर 2024 में ED ने रेड की थी। उसके बाद व्यूनाउ कंपनी व उससे जुड़ी अन्य कंपनियों की जांच शुरू की। तब ईडी को 178 करोड़ रुपए के घपले की बात सामने आई। उसके बाद फरवरी 2025 में ईडी ने कंपनी के डायरेक्टर सुखविंदर सिंह खरोड़ व उनकी पत्नी डिंपल खरोड़ को गिरफ्तार किया। उसके बाद एक और व्यक्ति को ईडी ने गिरफ्तार किया। जांच होते-होते गड़बड़ी 3700 करोड़ रुपए तक सामने आई। शासा मेडिटेक प्राइवेट लिमिटेड के पांच डायरेक्टर्स के खिलाफ FIR पुलिस कमिश्नर को कुछ निवेशकों ने कंपनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने नवंबर माह में थाना डिवीजन नंबर छह में पर्चा दर्ज किया। पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर रमेश पाल, अनिल पांडे, सुनील कुमार, गौरव यादव व अनिल पांडे की पत्नी शिवानी पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया। 3.01 करोड़ की राशि फंसी शिकायतकर्ता प्रवेश कुमार शर्मा और पंकज कुमार सहित कई निवेशकों ने बताया कि उनकी करीब 3.01 करोड़ रुपये की राशि फंसी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने माना कि आरोपियों ने साजिश के तहत धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की है, जिससे निवेशकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। आरोप है कि इस आर्थिक तनाव के चलते कुछ निवेशकों की मौत भी हुई। डेटा सेंटर के नाम पर कंपनियों ने कैसे की ठगी, जानिए मोटे मुनाफे का दिया झांसा: कंपनी ने मार्केट में उन लोगों को ढूंढा जिनके ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क थे। ऐसे लोगों को कंपनी के प्रतिनिधियों ने मोटे मुनाफे का लालच दिया। यही नहीं उन्हें यह भी कहा गया कि अगर वो अपने रेफरेंस पर किसी और से इंवेस्ट करवाते हैं तो उन्हें भी कमीशन दी जाएगी। डेटा सेंटर में स्टोर यूनिट खरीदना था: कंपनी के एजेंट्स ने लोगों को कहा कि देश और दुनिया ऑनलाइन सिस्टम की तरफ तेजी से बढ़ रही है। देश में डेटा स्टोरेज सेंटर नहीं हैं। उनकी कंपनी ने डेटा सेंटर बनाए हैं और वहां पर डेटा स्टोर यूनिट बनाए गए हैं जिन्हें कंपनी बेच रही है। 34409 रुपए इन्वेस्ट करके 1100 रुपए प्रतिमाह किराया: एक डेटा स्टोर यूनिट की कीमत 34409 रुपए रखी गई। एक यूनिट खरीदने पर इन्वेस्टर को प्रति माह दस साल तक 1100 रुपए मिलने थे। उन्हें समझाया गया कि तीन साल में यूनिट के पैसे पूरे हो जाएंगे और उसके बाद सात साल तक उनकी 11 रुपए प्रति माह प्रति यूनिट कमाई होती रहेगी।इसी चक्कर में लोगों ने करोड़ों रुपए इन्वेस्ट कर दिए। डेढ़ दो साल देते रहे इन्वेस्टर को किराया: कंपनियां शुरुआती डेढ़ से दो साल तक लोगों को यूनिट बेचकर उन्हें प्रति माह किराए के तौर पर 1100 रुपए रिटर्न करती रही। लोगों का विश्वास पैदा किया कि कंपनी से सही टाइम पर रिटर्न मिल रही है। उसके बाद लोगों ने लाखों रुपए इंवेस्ट करके यूनिट खरीद लिए। जब कंपनी ने हजारों करोड़ रुपए एकत्रित कर दिए तो उसके बाद रिटर्न बंद कर दी। कंपनी इन्वेस्टर को कुछ देर झांसा देती रही: कंपनी की तरफ से जब मंथली रिटर्न आनी बंद हुई तो इन्वेस्टर को शक होने लगा। उसके बाद भी कंपनी उन्हें झांसा देती रही। लोगों को उम्मीद थी कि आखिर में उनके पैसे मिल जाएंगे। धीरे धीरे कंपनी के डायरेक्टर्स ने लोगों के फोन ही उठाने बंद कर दिए। व्यूनाउ पर पर ईडी की रेड: नवंबर 2024 में वित्तीय रिकार्ड में गड़बड़ी के शक में ईडी ने व्यूनाउ कंपनी व कंपनी से जुड़ी अन्य संस्थाओं पर रेड की। कंपनी के डायरेक्टर फिर भी इन्वेस्टर को कहते रहे सब कुछ ठीक है उनके पैसे मिल जाएंगे। फरवरी में ईडी ने कंपनी के तीन डायरेक्टर्स गिरफ्तार कर लिए। तब तक निवेशकों ने डायरेक्टर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की थी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:00 am

देवरिया में किशोर का फंदे से लटका मिला शव:किराए के कमरे में मिली लाश, परिवार के मिलने पहुंचने पर हुई जानकारी

देवरिया में एक किशोर ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा रविवार देर रात तब हुआ, जब परिजन उससे मिलने कमरे पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना शहर के परमार्थी पोखरा क्षेत्र का है। मृतक की पहचान विष्णु पटवा (16) पुत्र महावीर पटवा के रूप में हुई है। विष्णु मूल रूप से राम गुलाम टोला, देवरिया का निवासी था और पढ़ाई के सिलसिले में परमार्थी पोखरा क्षेत्र में किराए के कमरे में रह रहा था। बताया गया कि रविवार देर रात परिजन जब विष्णु के कमरे पर पहुंचे तो कई बार आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा अंदर से बंद होने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के अंदर विष्णु का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कमरे की तलाशी ली और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:00 am

सीएम ने मंच पर भाजपा विधायक को दिखाया जादू:विजयवर्गीय का दिग्विजय के लिए प्रेम फिर उमड़ा; भव्य स्वागत कराकर नेता का सादगी संदेश

मध्य प्रदेश की राजनीति, नौकरशाही और अन्य घटनाओं पर चुटीली और खरी बात का वीडियो (VIDEO) देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। इन खबरों को आप पढ़ भी सकते हैं। 'बात खरी है' मंगलवार से रविवार तक हर सुबह 6 बजे दैनिक भास्कर ऐप पर मिलेगा। जिले की मांग, फिर सीएम ने दिखाया जादूरतलाम जिले के जावरा में भाजपा विधायक राजेंद्र पांडे ने जब सीएम से जावरा को जिला बनाने की मांग की तो उन्होंने विधायक को मंच पर ही जादू दिखा दिया। सीएम ने विधायक से जावरा से इंदौर और उज्जैन की दूरी पूछी। फिर 185 किलोमीटर दूर इंदौर और 102 किलोमीटर दूर उज्जैन को लेकर कहा कि ये दोनों शहर अब यहां 20 किलोमीटर दूर भी नहीं है। ये सुनकर सब हैरान हो गए। फिर मुख्यमंत्री ने कहा कि देखो अब हमारा जादू। मैं जो कह रहा हूं, गलत नहीं कह रहा हूं। इंदौर और उज्जैन मेट्रोपॉलिटिन सिटी आपके पास ले आए है। जोरदार अभिनंदन करो। दरअसल, इंदौर और उज्जैन मेट्रोपॉलिटन एरिया में रतलाम जिले से जुड़े इलाके भी शामिल हैं। अब लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री तो वाकई में जादूगर निकले। जिला की मांग करने वाले विधायक जी भी खुश हो गए और पब्लिक ने भी तालियां बजा दी। हालांकि विपक्ष सीएम के इस जादू पर परेशान है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूछा है कि दूरी कम करने की कौन सी टेक्नोलॉजी सीएम के हाथ लग गई है। इस पर तो ऑक्सफोर्ड और हार्वर्ड जैसे संस्थानों को भी शोध करना चाहिए। सीएम ने बताई अफीम की भाजी की महिमामुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम के जावरा में ही मंच पर अफीम की भाजी की महिमा बताई। उन्होंने कहा- अभी तो अफीम की भाजी का समय है। फिर कहा- अफीम मतलब वो मत मान लेना। यहां एक फसल होती है। चने की भाजी, मैथी की भाजी, ऐसी ही वो भाजी पत्ते वाली होती है। सीएम को बताना पड़ा कि वो पत्ते वाली अफीम की भाजी की बात कर रहे हैं। वैसे अफीम की भाजी हर कोई जानता है। फिर सीएम ने उसका मतलब क्यों स्पष्ट किया। लोग कह रहे हैं कि कहीं ये 'गुड़ की खेती' वाला इफैक्ट तो नहीं। अगर ऐसा है तो ये वहीं बात हो गई कि दूध का जला छाछ को भी फूंक-फूंककर पीता है। सीएम ने आगे कहा- क्या भाजी बनाते हो और क्या भाजी खिलाते हो। ऐसा लगता है कि लोग दूर-दूर से, कोई अमेरिका-इंग्लैंड से भी आए तो इसे खाने से चूकते नहीं हैं। हम भी जाएंगे तो टिफिन में रख देना। दो रोटी के साथ जरूर खाना पड़ेगी। नेता जी ने दिखाया कथनी और करनी का अंतर भाजपा युवा मोर्चा के नए नवेले प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर का रतलाम में जिस तरह भव्य स्वागत हुआ है। उसे देकर भाजपा के सादगी वाले दावे पर सवाल उठने लगे हैं। नेता जी का जो स्वागत हुआ, वैसा तो कभी सीएम का भी नहीं हुआ। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के लिए कालीन बिछाया गया। बड़ी-बड़ी जेसीबी से फूल बरसाए गए। क्रेन से बड़ी माला पहनाई गई। ढोल-ढमाके के साथ पगड़ी पहनाई गई। गदा थमाई गई। इस पर नेता जी के उच्च विचार सुनिए। उन्होंने कहा- मैंने दिखावे की संस्कृति का विरोध किया है। कार्यकर्ता भी गुलदस्ता और भेंट लेकर मिलने आते हैं तो मैंने उन्हें भी ऐसा करने मना किया है। नेता जी ने कहा कि दिखावा भाजपा की कार्य संस्कृति का हिस्सा कभी नहीं रहा। अब नेता जी कुछ भी कहे। लोग कह रहे हैं कि स्वागत के जो भव्य नजारे दिखे और नेता जी का जो ज्ञान सुना। उससे उनकी कथनी और करनी का अंतर साफ झलक रहा है.. सरदार पटेल से कर दी दिग्विजय सिंह की तुलनामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का दिग्विजय के लिए प्रेम फिर उमड़ पड़ा है। इतना कि दिग्विजय सिंह की तुलना सरदार वल्लभ भाई पटेल से कर दी।विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर लिखा- लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन सच कहने का साहस भी होना चाहिए जो हर किसी में नहीं होता। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरएसएस की तारीफ करके अपने साहसी होने का परिचय दिया है। विजयवर्गीय ने आगे कहा- हालांकि इससे दिल्ली दरबार में उनके नंबर अवश्य कम हुए होंगे, पर दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के अंदर 50 के दशक के नेता सरदार पटेल और अन्य नेताओं की उस परंपरा पर चलने का काम किया है जो सच कहने की हिम्मत रखते थे। यही लोकतंत्र की असली खूबसूरती है। बता दें कि इससे पहले विजयवर्गीय ने विधानसभा के विशेष सत्र में आन रिकॉर्ड दिग्विजय सिंह की तारीफ की थी। जिस पर दिग्विजय सिंह ने उन्हें कलाकार कहकर धन्यवाद दिया था। अब जबकि दिग्विजय सिंह ने मोदी का पुराना फोटो शेयर कर भाजपा संगठन की तारीफ की है। विजयवर्गीय ने दिग्विजय को साहसी कहा है। अब लोग तो ये पूछ रहे हैं कि एक-दूसरे की तारीफ का विजयवर्गीय और दिग्विजय का ये रिश्ता आखिर क्या कहलाता है। इनपुट सहयोग - केके शर्मा (रतलाम), विजय सिंह बघेल (भोपाल) ये भी पढ़ें -कोबरा को शराब दुकान पर छोड़ गया शराबी सपेरा: भाजपा संगठन की तारीफ, फिर ऐसा दौड़े दिग्विजय कि जूता खुला मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया, जो उनके नेचर के बिल्कुल उलट है। हां, भाजपा संगठन की तारीफ कर दी। वो भी पीएम मोदी और भाजपा के पितृ पुरुष लालकृष्ण आडवाणी की एक पुरानी तस्वीर शेयर करके। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:00 am

कानपुर की कल की 10 बड़ी खबरें, VIDEO में:बॉयफ्रेंड के लिए हाईवे पर 2 लड़कियों में फाइट; पार्षद बोले- मेयर खिलौना, बेटे के पास चाबी

नमस्कार, कानपुर में कल (सोमवार) की बड़ी खबर IIT स्टूडेंट के सुसाइड की रही। छात्र ने पहले हाथ की नसें काटीं फिर फंदा लगाकर जान दे दी। वहीं भाजपा पार्षद का कहना है कि मेयर मेरी हत्या करवा सकती हैं। वह सिर्फ खिलौना हैं। उनका बेटा बंटी पांडेय ही पूरा नगर निगम चलाता है। वहीं हाईवे पर एक बॉयफ्रेंड के लिए 2 लड़कियां भिड़ गईं। एक लड़की ने बाल पकड़कर दूसरी लड़की को सड़क पर पटका दिया। फिर उसे घसीटा। गाली देने पर चाचा-भतीजे ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन की हत्या कर दी। कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:00 am

गोरखपुर में न्यू ईयर पर कोरियन बुके का डिमांड:थाईलैंड से आते स्पेशल फूल, ओरिएंटेड लिली और टूलिप फूलों के बुके सबसे महंगे

गोरखपुर में न्यू ईयर पर बुके का डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गया है। गोलघर, विजय चौक, रेती, और अन्य जगहों पर फूलों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग तरह- तरह के फूलों से बने बुके का ऑर्डर दे रहे हैं। इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग कोरियन पेपर से बने बुके हैं। ब्लैक, व्हाइट, येलो, रेड और तमाम तरह के कलर के पेपर से लोग ज्यादा बुके बनवा रहे हैं। वहीं अगर फूलों की बात करें तो आज भी रेड रोज ही मार्केट में छाया हुआ है। कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए थाईलैंड, नासिक, बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, तमिलनाडु, ऊटी और अन्य जगहों से मार्केट में न्यू ईयर के लिए खास फूल मंगाएं गए हैं। हर फूल अपने आप में कुछ न कुछ खासियत लिए हुए है। कोई सबसे महंगा है तो किसी में बेहतरीन खुशबू आकर्षित करती । डबल शेडेड फूलों को पसंद कर रहे लोग गोलघर स्थित न्यू फ्लावर कॉर्नर के ओनर शानू खान ने बताया-आजकल डलब शेडेड गुलाब को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जिसमें येलो- पिंक, व्हाइट- पिंक, ब्लू- व्हाइट शेड के गुलाब शामिल हैं। वहीं कस्टमर्स में गुलाब के अलावा बुके के लिए अलग टेस्ट देखने को भी मिल रहा है। शानू ने बताया- ओरिएंटेड लिली, आर्किड और टूलिप के फूलों से बने बुके सबसे ज्यादा महंगे हैं। इन फूलों को थाईलैंड से मंगाया जाता है। ये महीनों तक सूखते नहीं हैं और देखने में भी बेहद खूबसूरत होते। जबकि ओरिएंटेड लिली ज्यादा खुशबूदार होता है। रेड रोज की जगह कोई फूल नहीं ले सकता शानू खान ने बताया- वैसे तो बुके के लिए रेड रोज की जगह कोई फूल नहीं ले सकता है। सबसे ज्यादा डिमांड उसी की है। लेकिन आजकल लोग गैलाडिओलस, ओरिएंटेड लिली, ऑर्चिड और कार्नेशन के फूलों से भी बुके बनवा रहे हैं। दुकानदार साहिल का कहना है कि चाहे कितने भी मंहगे फूल मार्केट में आ जाएं। बुके के लिए लोग रेड रोज ही सबसे ज्यादा पसंद करते है। बिना रोज के बुके अधुरा है। भले ही उसमें अन्य फूल भी लगे हो लेकिन गुलाब जरूर रहता है। बैंगलुरु के बेबी ग्रास से बढ़ता शोभा वहीं ज्यादातर बुके में लगे बेबी ग्रास उसकी शोभा बढ़ाता है। लोग बेबी ग्रास को भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। रेड, येलो, व्हाइट कलर के बुके का डिमांड सबसे ज्यादा है। उसमें भी सबसे ज्यादा लोग रेड रोज के बुके का डिमांड है। हार्ट शेप बुके के मिले ज्यादा ऑर्डर शानू ने बताया कि न्यू ईयर के लिए ज्यादातर बुके रेड रोजेज हार्ट शेप में मिले हैं। इसमें बेबी ग्रास और येलो का कंबिनेशन भी देखने को मिल रहा है। इसे ज्यादातर गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ही ऑर्डर कर रहे हैं। चॉकलेट बुके का भी ट्रेंड साहिल ने बताया कि आजकल बुके में चॉकलेट लगवाने का ट्रेंड भी काफी ज्यादा देखा जा रहा है। दोस्त, हसबैंड- वाईफ या फिर फैमिली के किसी मेंबर के लिए अपना प्रेम जताने वाले लोग ज्यादातर ऐसे बुके बनवाते हैं। कोई कम चॉकलेट डलवाता है तो कोई चॉकलेट की संख्या ज्यादा और फूलों की संख्या कम रखता है। कई बार एक साथ अलग- अलग तरह के चॉकलेट और कई बार एक ही तरह के चॉकलेट भी लोग डलवाते हैं। यूथ पसंद कर रहे सिंगल फूल का बुके दुकानदारों का कहना है कि वैसे तो बंच में लोग बुके बनवाते ही है लेकिन आजकल के यूथ जो हैं वे ज्यादातर सिंगल फूल का बुके पसंद कर रहे हैं। एक साथ ज्यादा संख्या में बनवा कर ले जाते और ग्रुप के सभी दोस्तों को एक- एक करके देते हैं। लाखों की होती कमाई शानू ने बताया कि न्यू ईयर पर हर साल 1.5 से 2 लाख तक की कमाई हो जाती है। कुछ ऑर्डर पहले से ही मिले होते हैं। ज्यादातर लोग 31 दिसंबर और 1 जनवरी को तुरंत आकर खरीद कर ले जाते हैं। उन दोनों दिनों में बिक्री सबसे ज्यादा होती है। इस बार भी उम्मीद है हर साल से अच्छा रिस्पांस मिलेगा। बुके और उसके रेट कोरियन पेपर बुके- 1500 रुपए से शुरूरेड रोज बंच- 350 रुपए से शुरूडेजी, गुलडाउदी- 1000 रुपए से शुरूडुअल सेटेड- 500 रुपए से शुरूआर्किड- 1000 रुपए से शुरूओरिएंटेड लिली- 1500 रुपए से शुरूरजनीगंधा- 300 रुपए से शुरूनॉर्मल बुके- 200-15000 रुपएफ्लावर बास्केट- 300 रुपए से शुरूसिंगल बुके- 50 रुपए

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:00 am

पुलिस को खुलेआम धमकी दे रहा बवाल का मुख्य आरोपी:हमसे पंगा लेने वालों का पता नहीं लगा, दिमाग खराब है पुलिस का – ऋषभ ठाकुर

बरेली के राजेंद्र नगर रेस्टोरेंट बवाल का मुख्य आरोपी और पूर्व बजरंग दल नेता ऋषभ ठाकुर अब खुलेआम सोशल मीडिया पर पुलिस को धमकी देता नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ कहा गया है कि पुलिस का दिमाग खराब हो गया है जो हमसे पंगा लेने की सोच रही है। हमसे जिन्होंने पंगा लिया, उनका पता भी नहीं लगा। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे मामले ने और तूल पकड़ लिया है। खुद को बता रहा हिंदुत्व का रक्षकऋषभ ठाकुर ने वीडियो में खुद को हिंदुत्व के लिए काम करने वाला कार्यकर्ता बताते हुए कहा है कि उसके खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, वह पूरी तरह गलत है। उसने कहा कि इस पूरे मामले को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है, जबकि रेस्टोरेंट में जो कुछ हुआ, वह एक छोटी सी घटना थी। रेस्टोरेंट में क्या हुआ, अपनी कहानी सुनाईऋषभ ठाकुर ने कहा कि रेस्टोरेंट में एक लड़की एक मुस्लिम लड़के के साथ मौजूद थी। उसी मुस्लिम लड़के ने लड़की के जन्मदिन के लिए कैफे बुक कराया था। बाद में उसने अपने पांच मुस्लिम दोस्तों को भी वहां बुला लिया। वहीं मौके पर कुल छह हिंदू लड़कियां भी मौजूद थीं। एक-दो थप्पड़ पर सवालऋषभ ठाकुर ने कहा कि जब हम वहां पहुंचे और उस लड़के के एक-दो थप्पड़ पड़ गए तो इसमें क्या गलत हुआ। उसने सवाल उठाया कि अगर यह लव जिहाद का मामला था, तो फिर इसमें कार्रवाई क्यों हो रही है। उसने यह भी कहा कि भले ही बाद में लड़की पलट गई हो, लेकिन सच्चाई वही है। तहरीर न होने के बावजूद मुकदमाऋषभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि न तो लड़की ने कोई तहरीर दी और न ही लड़के ने, इसके बावजूद कैफे संचालक से तहरीर लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। उसने कहा कि यह पूरी कार्रवाई साजिश के तहत की जा रही है। छह साथी जेल, परिवार पर दबावऋषभ ठाकुर ने कहा कि उसके छह साथी, जो हिंदुत्व के लिए काम करते हैं, उन्हें जेल भेज दिया गया। उसने यह भी आरोप लगाया कि सुभाषनगर पुलिस ने उसके पिता को रात में घर से उठा लिया, जिससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। हिंदू संगठनों का दिया हवालाऋषभ ठाकुर ने कहा कि देश में आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद जैसे कई बड़े हिंदू संगठन काम कर रहे हैं। लेकिन कोई भी मेरी मदद को आगे नहीं आया है। उसने दावा किया कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है और जो किया, वह समाज और धर्म की रक्षा के लिए किया। बांग्लादेश का उदाहरण देकर दी सफाईऋषभ ठाकुर ने अपने बयान में बांग्लादेश का हवाला देते हुए कहा कि वहां हिंदुओं को मारा जा रहा है, जिंदा जलाया जा रहा है। उसने कहा कि जब मुस्लिम समाज के लोग भारत में जिहाद कर रहे हैं और हम इसके खिलाफ बोलते हैं, तो इसमें क्या गलत है। मुख्यमंत्री योगी से लगाई गुहारऋषभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर अपील की कि इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई कराई जाए। उसने कहा कि वह बिल्कुल भी गलत नहीं है और उसके पास हर बात के सबूत मौजूद हैं। हिंदू राष्ट्र के लिए समर्थन की अपीलऋषभ ठाकुर ने कहा कि इस समय वह बहुत परेशान है और पूरे हिंदू व सनातनी समाज से समर्थन चाहता है। उसने कहा कि अगर हिंदू समाज उसके साथ खड़ा हुआ, तभी एक दिन हिंदू राष्ट्र बनेगा, वरना हम जैसे लोग धीरे-धीरे खत्म कर दिए जाएंगे। पुलिस को धमकी वाला दूसरा वीडियोऋषभ ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह माला पहने अपने कुछ साथियों के साथ नजर आ रहा है। इस 27 सेकेंड के वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के जरिए पुलिस को सीधे-सीधे चुनौती दी गई है और कहा गया है कि हमसे पंगा लेने वालों का अंजाम अच्छा नहीं होता। ये है पूरा मामलाबरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर के दि डेन कैफे में जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मुस्लिम युवकों की मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कैफे में घुसकर नारेबाजी की और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने मामले में 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक नाबालिग के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। छात्रा बालिग, सभी दोस्त – पुलिस जांचपुलिस जांच में सामने आया कि नर्सिंग की छात्रा बालिग है और कैफे में मौजूद सभी लोग उसके दोस्त थे। पार्टी में छह युवतियां और चार युवक शामिल थे, जिनमें दो मुस्लिम युवक थे। पुलिस के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने कैफे स्टाफ से बदसलूकी की, अंदर बैठे लोगों को डराया और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। 25 पर दर्ज हुआ मुकदमाजांच के बाद पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी और सांप्रदायिक तनाव फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सिटी फर्स्ट आशुतोष शिवम ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून को कोई हाईजैक नहीं कर सकता। 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:00 am

लुधियाना प्रशासन की अनदेखी से भड़के गांववासी:बोले-सरकार पीछे हटी तो हम खुद बनाएंगे बांध, 10 जनवरी तक दिया अल्टीमेटम

लुधियाना ससराली कॉलोनी में प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है। ससराली कॉलोनी में पिछले लंबे समय से चल रहा संयुक्त धरना उस समय एक नया मोड़ पर पहुंच गया। जब शहर से आए युवाओं की टोली ने ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का ऐलान कर दिया। युवाओं ने स्पष्ट कहा कि अब और इंतजार नहीं अगर सरकार पीछे हटती है तो हम खुद बांध बनाएंगे। गौरतलब है कि यह मांग नई नहीं है। पिछले साल सतलुज के बढ़ते जलस्तर ने इस पूरे इलाके में भारी तबाही मचाई थी। उस समय भी प्रशासनिक अधिकारियों और नेताओं ने पक्का बांध और धुस्सी बाँध की मजबूती का भरोसा दिया था। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि सिर्फ कागजी खानापूर्ति होती है। गांव के लोगों अपनी चुप्पी तोड़कर बाहर निकले ग्रामीणों का आरोप है कि पिछली बार आई बाढ़ के दौरान करोड़ों की फसलें बर्बाद हो गईं और कई घरों में दरारें आ गईं जिसका मुआवजा आज भी अधर में लटका है। सनेवाल हल्के के लोगो का कहना है कि ड्रेनेज विभाग ने कई बार सर्वे किया लेकिन बजट का बहाना बनाकर काम शुरू नहीं किया गया। धरने को संबोधित करते हुए आयोजकों ने तीखी अपील की। उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि गांव की महिलाएं और पुरुष अपनी चुप्पी तोड़कर बाहर निकलें। यह किसी एक परिवार की नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा की लड़ाई है। शहर से पहुंचे युवाओं के समर्थन ने बुजुर्गों में भी जोश भर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के झूठे आश्वासनों का घड़ा अब भर चुका है। 10 तारीख आर-पार की जंग धरना नेताओं ने पंजाब सरकार और स्थानीय प्रशासन को 10 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर 10 तारीख तक बांध निर्माण के लिए ठोस मशीनरी जमीन पर नहीं उतरी तो ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर और श्रमदान के जरिए खुद बांध का निर्माण शुरू कर देंगे। इसके बाद होने वाली किसी भी प्रशासनिक अड़चन की जिम्मेदारी सरकार की होगी। आयोजकों ने सनेवाल हल्के के सभी प्रभावित गांवों के बुजुर्गों और युवाओं से अपील की है कि वे भारी संख्या में ससराली धरने पर पहुंचें। उन्होंने कहा कि अगर आज एकजुट नहीं हुए तो अगली बरसात फिर से तबाही लेकर आएगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 6:00 am

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज जाएंगी गुमला:अंतरराज्यीय जन सांस्कृतिक समागम कार्तिक जतरा में होंगी शामिल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुमला जिले के रायडीह प्रखंड में दो दिवसीय अंतरराज्यीय जन सांस्कृतिक समागम 'कार्तिक जतरा' का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह आयोजन पंखराज साहेब कार्तिक उरांव चौक बैरियर बगीचा, मांझाटोली में हो रहा है। इसमें विभिन्न राज्यों से आए आदिवासी पारंपरिक खोड़हादल नृत्य मंडलियां अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रहेंगे मौजूद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को गुमला जिले के रायडीह प्रखंड पहुंचेंगी। उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव और एसटी-एससी विषयक संसदीय समिति के अध्यक्ष फगन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति के दौरे और महोत्सव को देखते हुए जिला व प्रखंड प्रशासन लगातार आयोजन स्थल की तैयारियों में जुटा हुआ है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम स्थल पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। आदिवासी शक्ति स्वायत्त शासी विश्वविद्यालय निर्माण समिति राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर नियमित रूप से बैठकें कर रही है। ​​​​सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक नो फ्लाई जोन घोषित राष्ट्रपति के आगमन और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, गुमला जिला हवाई क्षेत्र में 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इस अवधि के दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडर या अन्य हवाई उपकरणों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नियम के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुमला में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद, राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से रांची लौटेंगी और फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। कार्तिक उरांव का इस क्षेत्र में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय था सपना इधर, पंखराज साहेब कार्तिक उरांव आदिवासी शक्ति स्वायत्तशासी विश्वविद्यालय निर्माण समिति के संयोजक व अध्यक्ष प्रदेश भाजपा के एसटी मोर्चा अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कहा कि इस जतरा का उद्देश्य झारखंड-छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सांस्कृतिक पुनरुद्धार, सुदृढ़ीकरण और शैक्षिक उत्थान को बढ़ावा देना है। कार्तिक उरांव का सपना था कि इस क्षेत्र में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय बने। उन्होंने इसका नाम शांति निकेतन रखने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने 1981 में केंद्र सरकार के सामने यह मांग उठाई थी। उन्होंने इसे तीनों राज्यों की सीमा पर खोलने का प्रस्ताव रखा था। वे चाहते थे कि यहां ऐसा विश्वविद्यालय बने, जिसमें आदिवासी बच्चे पहली से पीजी तक की पढ़ाई कर सके। उन्हें रोजगारपरक शिक्षा मिले और आदिवासी संस्कृति की रक्षा हो। कौन थे कार्तिक उरांव कार्तिक उरांव झारखंड के एक प्रमुख आदिवासी नेता और शिक्षाविद थे। लंदन से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले वे पहले आदिवासी भारतीय थे। उन्होंने संसद में प्राइवेट बिल लाया था, जिसमें धर्मांतरण करने वाले आदिवासियों को आरक्षण का लाभ न मिलने की वकालत की थी। आदिवासी अधिकारों, उनकी जमीन और पहचान बचाने के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (1968) की स्थापना की, जो शिक्षा और रोजगार पर केंद्रित थी। लोहरदगा लोकसभा सीट से वे तीन बार (1967, 1971, 1980) सांसद चुने गए।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:58 am

गोरखपुर में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन शुरू:रोटरियन ने मचाया धमाल, धर्मेंद्र के गानों पर झूमें सदस्य, अन्य संस्थाओं में भी जबरदस्त प्लानिंग

गोरखपुर में जगह- जगह न्यू ईयर का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। शहर की तमाम महिला संगठनों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा हैं। सभी ने न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अलग- अलग तरह की प्लानिंग कर रखी है। गोरखपुर के रोटरी क्लब मिडटाउन की ओर से न्यू ईयर मीट पर भव्य सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। क्लब के सदस्यों से डांस, म्यूजिक, पले और तमाम तरह की एक्टिविटी से माहौल को खुशनुमा बना दिया। सेलिब्रेशन में बच्चों से लेकर बड़ों ने हिस्सा लिया। सभी ने जमकर मस्ती की। साथ ही धर्मेंद्र के गानों पर परफॉर्म कर उन्हें याद किया। बच्चों की परफॉर्मेंस ने मोहा मन कार्यक्रम की शुरुआत छोटे- छोटे बच्चे श्रीनिका, मनस्वी ने डांस की शानदार प्रस्तुति से मन मोहा। उसके बाद शॉर्ट प्ले सुधीर जैन, नीलम श्याम अग्रवाल, रश्मि बंका, अल्पना जैन ने किया। जिसे सभी ने खूब सराहा। अंताक्षरी में लगा बॉलीवुड गानों का तड़काप्रोग्राम को मजेदार बनाने के लिए सदस्यों ने मिलकर भव्य अंताक्षरी भी खेला। सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गाने गाएं और जमकर नाचते नजर आएं। सभी सदस्यों की सहभागिता से बहुत जबरदस्त माहौल बन गया। पुरुषों ने जमकर लागाएं ठुमके, धर्मेंद्र को किया याद कार्यक्रम में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र की पुरुष टीम गौरव अग्रवाल, राजर्षि बंसल, आकाश अग्रवाल, मनीष गोयल,डॉक्टर सुनील वैद, रौनक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,अशोक बंका, बेनुधर पोद्दार ने फिल्म स्टार धर्मेंद्र के फिल्माए गए गाने पर जबरदस्त प्रस्तुति दी। उनकी परफॉर्मेंस से पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। क्लब की महिलाओं ने जमकर डांस किया। इस प्रोग्राम के माध्यम से उन्होंने साबित कर दिया कि धर्मेंद्र हमेशा लोगों के दिलों पर राज करते रहेंगे। उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। सिंगिंग से जीता दिलवहीं संदीप टेकरीवाल, सुधीर जैन, नीलम श्याम और रश्मि बंका ने बेहतरीन गाने गाकर भरपूर मनोरंजन किया । उनकी गानों को सभी सदस्यों ने मिलकर गुनगुनाया। प्रोग्राम के अंत में क्लब की अध्यक्ष अल्पना जैन और सचिव शिखा जैन ने प्रोग्राम में शामिल होने वाले सभी रोटेरियन भाईयों को टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया और अन्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्य संस्थाओं ने भी की तैयारीइसके साथ ही शहर के अन्य महिला संगठनों ने भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की खास तैयारी कर रखी है। किसी ने सेवा भाव का आयोजन किया है, तो किसी का सखियों के साथ मिलकर खूब एंजॉय करने का प्लान है। अग्रवाल महिला समिति की पहल वेपोराइजिंग मशीन करेंगे डोनेट अग्रवाल महिला समिति की ओर से न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का एक बेहतरीन प्लान किया गया हैं। 31 दिसंबर को संस्था के सदस्यों की मदद से जिला महिला अस्पताल में वेपोराइजिंग मशीन डोनेट किया जाएगा। जिससे असहाय महिलाओं और बच्चों को मदद मिलेगी। सदस्यों का मानना है कि खुशियां बांटने से बढ़ती है। अगर सेलिब्रेशन किसी मदद करके किया जाए तो समाज के लिए बेहतर किया जा सकता हैं। समाज के लिए कुछ करके हम सभी सदस्यों को बहुत अच्छा लगता है। बच्चों के प्रोग्राम से बढ़ाएंगे मनोबलदूसरी तरफ अग्रवाल महिला समिति बच्चों पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। 3 जनवरी को उनके लिए स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसमें डांस, गेम और तमाम तरह की एक्विटी करवाई जाएगी। इसके लिए पहले से ही तैयारी और रिहल्सल शुरू हो गया है। रोटरी क्लब यूफोरिया की ओर से खाटू श्याम मंदिर में विशाल भंडारावहीं शहर के रोटरी क्लब यूफोरिया की ओर से नए साल के मौके पर राजस्थान में स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्था के सभी सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। सदस्यों का कहना है कि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को भोजन करवाने से अच्छा क्या हो सकता है। इसी बहाने हमें भी थोड़ा पुण्य मिल जाएगा। हमें ऐसे सामाजिक कार्य में हिस्सा लेकर मन को बहुत शांति मिलती है। रिगालिया रिजॉर्ट में होगी जमकर पार्टी वहीं जायसवाल वीमेन क्लब की ओर से भी न्यू ईयर इव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। क्लब की सदस्यों ने शहर के रिगालिया रिजॉर्ट में 31 दिसंबर की रात में आयोजित न्यू ईयर प्रोग्राम में हिस्सा लेने का प्लान बना रखा है। सभी मिलकर उस भव्य पार्टी में शामिल होने के लिए एक्साइटेड भी हैं। सभी ने ड्रेस भी सिलेक्ट करना शुरू कर दिया है। न्यू ईयर के काउंट डाउन का साक्षी बनने के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:58 am

लापता पति का सर कुचला नग्न शव जंगल में मिला:हॉस्पिटल में दवा लेने गया था, वहीं से लापता; क्या थी कत्ल की कहानी? पार्ट-1

रविवार 14 जुलाई, 2019 का दिन। दोपहर के समय जालोर के तत्कालीन SP हिम्मत अभिलाष टाक को फोन पर सूचना मिली कि बोरटा-लेदरमेर ग्रेवल सड़क के पास फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की जमीन पर एक युवक का शव नग्न हालत में पड़ा है। SP ने तत्काल भीनमाल के उस समय के CO हुकमाराम बिश्नोई को घटना की जानकारी दी। SP के निर्देश पर हुकमाराम बिश्नोई (CO) तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय थाना रामसीन में भी सूचना दे दी। उस दिन थाना रामसीन के तत्कालीन SHO छतरसिंह देवड़ा अवकाश पर थे। ऐसे में सूचना मिलते ही तत्कालीन कार्यवाहक थाना इंचार्ज साबिर मोहम्मद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। आधा शव मिट्टी में दबा हुआ थाघटनास्थल पर आसपास के गांव के लोगों की भीड़ इकट्‌ठी हो गई थी। वहां वन विभाग की खाई में एक आदमी का नग्न शव पड़ा था। आधा शव मिट्टी में दबा हुआ था। चेहरा कुचला हुआ था। शव से बदबू आ रही थी। इससे लग रहा था कि उसकी हत्या शायद कई दिन पहले कर दी गई थी। सबसे पहले शव को चरवाहे ने देखाशव को सबसे पहले एक चरवाहे ने देखा था। वह वहां सड़क किनारे बकरियां चरा रहा था। उसी चरवाहे ने यह खबर आसपास के लोगों को दी थी। इसके बाद कुछ और लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शव से 20 मीटर दूर फोर व्हीलर के पहियों के निशान मिलेपुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाल कर पहचान (शिनाख्त) कराने की कोशिश की। वहां जमा भीड़ में से कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर सका। शव से करीब 20 मीटर की दूरी पर किसी चौपहिया वाहन के टायरों के निशान मिले। खून से सना ईंट पड़ा थाइससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि हत्यारे शव को किसी गाड़ी में लेकर आए और यहां डाल कर चले गए। पुलिस ने घटनास्थल से एविडेंस जुटाए। शव के पास ही खून से सनी सीमेंट की टूटी हुई ब्लॉक (ईंट) भी मिली। इससे लग रहा था कि उसी ईंट से युवक के चेहरे को कुचला गया था। कुचलते समय वह ईंट भी टूट गई थी। मौके की सारी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय हॉस्पिटल में भिजवा दिया। हालांकि जब तक शव की शिनाख्त नहीं हो जाती, तब तक पुलिस इन्वेस्टिगेशन आगे नहीं बढ़ सकती थी। तमाम प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थीशव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने युवक की फोटो वाॅट्सऐप पर शेयर कर दिए। साथ ही फोटो भीनमाल, जालोर और बोरटा में तमाम लोगों को दिखाए। कोई भी उसे नहीं पहचान सका और उसकी पहचान के प्रयास फेल हो गए। घटना से दो दिन पहले गुमशुदगी दर्ज कराईइधर अब तक सोशल मीडिया पर युवक (मृतक) की फोटो वायरल हो चुकी थी। जालोर के थाना सिटी कोतवाली में 2 दिन पहले कालेटी गांव के शैतानदान चारण नाम के एक शख्स ने अपने रिश्तेदार डूंगरदान चारण की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। ऐसे में कोतवाली प्रभारी को जब थाना रामसीन क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिली तो उन्होंने केस से संबंधित बातों पर गौर किया। शव का हुलिया लापता डूंगरदान चारण के हुलिए से मिलता जुलता पाया। इसके बाद तत्कालीन कोतवाली प्रभारी बाघ सिंह ने डीएसपी भीनमाल हुकमाराम को सारी बातें बताईं। SP ने दो टीमों का गठन कियाएसपी जालोर ने 2 पुलिस टीमों का गठन किया। इनमें एक टीम तत्कालीन भीनमाल थाना इंचार्ज साबिर मोहम्मद के नेतृत्व में गठित हुई। इसमें एएसआई रघुनाथ राम, हेड काॅन्स्टेबल शहजाद खान, तेजाराम, संग्राम सिंह, काॅन्स्टेबल विक्रम नैण, मदनलाल, ओमप्रकाश, रामलाल, भागीरथ राम, महिला काॅन्स्टेबल ब्रह्मा शामिल थी। दूसरी पुलिस टीम में रामसीन थाने के तत्कालीन एएसआई विरधाराम, हेड काॅन्स्टेबल प्रेम सिंह, नरेंद्र, काॅन्स्टेबल पारसाराम, राकेश कुमार, गिरधारी लाल, कुंपाराम, मायंगाराम, गोविंद राम और महिला कांस्टेबल धोली व ममता को शामिल किया गया। गुमशुदगी दर्ज कराने वाले ने शव की पहचान कीCO हुकमाराम बिश्नोई दोनों पुलिस टीमों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे थे। जालोर के कोतवाली निरीक्षक बाघ सिंह ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर डूंगरदान चारण की गुमशुदगी दर्ज कराने वाले शैतानदान को शव दिखाया। उसने शिनाख्त अपने रिश्तेदार डूंगरदान चारण के रूप में कर दी। 12 जुलाई, 2019 को जालोर के सरकारी हॉस्पिटल में दवा लेने गया थाशिनाख्त होने के बाद पुलिस ने डूंगरदान (मृतक) के परिजनों से संपर्क किया। उन्हें इस मामले में अहम जानकारी मिली। डूंगरदान की पत्नी रसाल कंवर ने पुलिस को बताया कि उसके पति 12 जुलाई, 2019 को जालोर के सरकारी हॉस्पिटल में दवा लेने गए थे। वहां से घर लौटने के बाद वे लापता हो गए। इसकी थाने में सूचना भी दर्ज करा दी थी। रसाल कंवर ने पुलिस को हॉस्पिटल की पर्ची भी दिखाई। पुलिस टीम ने हॉस्पिटल की पर्ची के आधार पर जांच की। पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं लग रहा थापुलिस ने राजकीय हॉस्पिटल जालोर के 12 जुलाई, 2019 के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि डूंगरदान काले रंग की बोलेरो नंबर RJ14UB7612 में हॉस्पिटल तक आया था। डूंगरदान के साथ उसकी पत्नी रसाल कंवर के अलावा 2 व्यक्ति भी फुटेज में दिखे। रसाल ने उन्हें अपने और पति डूंगरदान की जान-पहचान वाले बताया था। इसके अलावा बाकी सब कुछ सामान्य था। पूछताछ और पड़ताल में भी कुछ संदिग्ध नजर नहीं आ रहा था। बच्चों की पढ़ाई के लिए गांव छोड़ापुलिस ने डूंगरदान की हिस्ट्री खंगाली। इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि डूंगरदान चारण मूलरूप से जालोर जिले के बागौड़ा इलाके के गांव कालेटी का रहने वाला था। उसके पास खेती की थोड़ी सी जमीन थी। वह उस जमीन पर खेती के अलावा दूसरी जगह मेहनत मजदूरी करता था। उसकी शादी करीब एक दशक पहले जालोर की ही रसाल कंवर से हुई थी। करीब एक साल बाद रसाल कंवर एक बेटे की मां बनी तो परिवार में खुशियां बढ़ गईं। बाद में वह एक और बेटी की मां बन गई। जब डूंगरदान के बच्चे बड़े होने लगे तो वह उनके भविष्य को ले कर चिंतित रहने लगा। गांव में अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था नहीं थी। लिहाजा डूंगरदान अपने बीवी बच्चों के साथ कालेटी छोड़ कर भीनमाल चला गया। वहां लक्ष्मीमाता मंदिर के पास किराए का कमरा लेकर रहने लगा था। भीनमाल बड़ा कस्बा है तो वहां डूंगरदान को मजदूरी भी मिल जाती थी। डूंगरदान की प्रोफाइल और पारिवारिक पड़ताल में भी पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लग पाया था। ऐसे में अब ये मामला बेहद ही पेचीदा हो गया था। पुलिस को डूंगरदान की हत्या की वजह जानने के लिए अभी इन अहम सवालों के जवाब तलाशना बाकी था ... कल राजस्थान क्राइम फाइल्स, पार्ट-2 में पढ़िए सभी सवालों के जवाब

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:55 am

अवध-विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी से साइबर ठगी का प्रयास, FIR:पहलगाम आतंकी घटना से जोड़ा, पत्नी ने राज्यमंत्री को बताया तो पता चला फ्राड

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के त्रिदेव अन्नपूर्णा नगर कालोनी में रहने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के डीन ऑफ फैकेल्टी और अवध विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी गुलाबचंद्र राम जायसवाल के साथ साइबर ठगी का प्रयास किया गया है। साइबर ठगों ने खुद को ATS अधिकारी बताया और उनका नंबर पहलगाम आतंकी घटना में यूज होना बताकर फौरन कमरा बंद करने को कहा। पति की समस्या और परेशानी देखकर पत्नी ने फौरन उसी नंबर से राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल को फोन लगाया। जिसके बाद उन्होंने समझाया कि यह साइबर फ्राड का तरीका है। जिसके बाद सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस डिजिटल फुट प्रिंट से अपराधियों को तलाश में लग गई है। दोपहर 2 बजे 28 दिसंबर को आई थी काल पुलिस को जानकारी देते हुए पूर्व कुलपति अवध विश्वविद्यालय गुलाबचंद्र राम जायसवाल ने बताया - रविवार को दोपहर में खाना खाने के बाद आराम कर रहा था। दोपहर 2 बजे अचानक फोन पर काल आयी और खुद को ATS का अधिकारी बताया। उसने कहा वीडियो काल कर रहे हैं। उसे उठाइये आप से जरूरी बात करनी है। उसके बाद फोन कट गया। दस मिनट बाद वीडियो काल आयी तो मैंने रिसीव किया लेकिन किसी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था। पहलगाम आतंकी हमले में आप का नंबर हुआ है इस्तेमाल पूर्व वीसी ने बताया - इसके बाद उधर से बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि आप का यह नंबर जिसपर बात हो रही है। उस नंबर को पहलगाम आतंकी हमले में इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद फोन कटा और एक और वीडियो काल आई जिसमें पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति बैठा था। उसने खुद को ATS का बड़ा अधिकारी बताया और फौरन अपना पैन कार्ड और बैंक विवरण भेजने को कहा। इसके पहले दरवाजा लॉक करने को कहा। पत्नी ने परेशान देख राज्यमंत्री को फोन लगा दिया पूर्व वीसी ने बताया - इस दौरान मेरी पत्नी को यह बात पता चली और मै दरवाजा बंद करने लगा। तो उन्होंने इस बात की सूचना मेरे ही फोन पर वीडियो काल को होल्ड पर डालकर राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल को दी। उन्होंने पूरा मामला समझा और बताया कि यह साइबर फ्राड है और डिजिटल अरेस्ट करने की साजिश है। इसपर हमने फोन काट दिया और सिगरा थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया - त्रिदेव अन्नपूर्णा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 405 में रहने वाले अवध विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ गुलाबचंद्र राम जायसवाल के साथ साइबर फ्राड करने की कोशिश की एप्लिकेशन मिली है। उनकी ऐप्लिकेशन पर बीएनएस की धारा 351(4) और 352 में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:55 am

IT, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन में होगा M.Tech:DDU ने लिए महत्वपूर्ण फैसले, तकनीकी और शोध को मिलेगी गति

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित विद्या परिषद (Academic Council) की बैठक में कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक और शैक्षिक सुधार संबंधी फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन विषयों में एम.टेक पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। इससे तकनीकी और शोध आधारित शिक्षा को नई गति मिलेगी। संविदा शिक्षक भी करा सकेंगे पीएचडीएक महत्वपूर्ण निर्णय में विद्या परिषद ने विश्वविद्यालय के संविदा शिक्षकों (असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर) को पीएचडी कराने की अनुमति प्रदान की गई है, जिससे शैक्षणिक उन्नयन तथा शोध संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। इंजीनियरिंग और फार्मेसी में पीएचडी कोर्सवर्क, एम.फार्मा को मंजूरी बैठक में स्ववित्तपोषित इंजीनियरिंग और फार्मेसी फैकल्टी के लिए पीएचडी कोर्सवर्क को अनुमोदित किया गया। साथ ही एम.फार्मा पाठ्यक्रम को भी स्वीकृति दी गई। यह निर्णय फार्मेसी शिक्षा एवं शोध को मज़बूत करेगा। रिसर्च प्रोजेक्ट और एजुकेशनल टूर का ऑप्शन भूगोल विभाग में विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था की गई है कि वे एजुकेशनल टूर के साथ-साथ रिसर्च प्रोजेक्ट में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकेंगे। इससे विद्यार्थियों को व्यवहारिक और शोध आधारित शिक्षा का अवसर मिलेगा। स्वयं आधारित यूजी, पीजी कोर्सों को दी मंजूरीविद्या परिषद ने स्वयं (SWAYAM) प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) स्तर के पाठ्यक्रमों को औपचारिक मंजूरी प्रदान की।पीजी द्वितीय सेमेस्टर के लिए 20 से अधिक इंटर-डिपार्टमेंटल ओपन इलेक्टिव (4-क्रेडिट) पाठ्यक्रमों को स्वीकृति दी गई है। कला, विज्ञान, वाणिज्य के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ वहीं यूजी स्तर पर 6 कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम (SEC – 3 क्रेडिट, द्वितीय सेमेस्टर) तथा 6 क्षमता संवर्धन पाठ्यक्रम (AEC – 2 क्रेडिट, चतुर्थ सेमेस्टर) को भी अनुमोदित किया गया है। इन ओपन इलेक्टिव पाठ्यक्रमों का लाभ कला, विज्ञान, वाणिज्य व शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों को मिलेगा। स्वयं प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध राष्ट्रीय स्तर के बहुविषयक व समकालीन महत्व के पाठ्यक्रमों में से विश्वविद्यालय ने भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृत व्याकरण, अकादमिक लेखन, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, हिंदी उपन्यास, बौद्ध दर्शन, बिजनेस एनवायरनमेंट और एनवायरनमेंटल इश्यूज जैसे पाठ्यक्रमों का चयन किया है। स्वयं प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों को देश के अग्रणी शिक्षाविदों से विकसित वीडियो व्याख्यान, ई-कंटेंट, असाइनमेंट और मूल्यांकन जैसी सुविधाएं एक ही मंच पर उपलब्ध होंगी, जिससे परास्नातक स्तर की शिक्षा डिजिटल, लचीली, बहुविषयक और शोध-उन्मुख बनेगी। स्नातक स्तर पर SEC और AEC पाठ्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में जीवन-कौशल, क्षमता विकास एवं रोजगारोन्मुख दक्षताओं को सुदृढ़ करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पहलकुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि स्वयं आधारित पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण सामग्री, डिजिटल लचीलापन और बहुविषयक सीखने से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इन पहलों से ज्ञान, कौशल और मूल्य,राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की मूल भावना को मजबूत आधार मिलेगा। विद्या परिषद ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में आवश्यकता और प्रासंगिकता के अनुसार स्वयं प्लेटफ़ॉर्म के और भी पाठ्यक्रम जोड़े जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों को अधिक व्यापक और समकालीन शैक्षणिक अवसर प्राप्त हो सकें।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:54 am

घर में घुसकर मारेंगे, स्टेट्स लगाने वाले स्टूडेंट की हत्या:गोरखपुर में दोस्तों ने इंस्टाग्राम पर लिखा-मौत का बदला लेंगे, कोई रोक नहीं सकता

गोरखपुर में कोआपरेटिव कॉलेज में घुसकर 11वीं के स्टूडेंट की हत्या इंस्टाग्राम स्टेट्स की वजह से हुई। 26 दिसंबर को हुए मर्डर के बाद स्टूडेंट सुधीर गुप्ता के दोस्त नए स्टेट्स लगाने लगे हैं, जिसमें लिखा जा रहा है- दोस्त की मौत का बदला लेंगे, रोकने वाले रोककर दिखाए। पुलिस जेन-जी दोस्तों का गुस्सा देखते हुए बारी-बारी सभी से संपर्क कर रही है, वहीं हत्या करके बाइक पर भागने वाले 4 लड़कों को ट्रेस करते हुए पुलिस 2 आरोपियों तक पहुंची है। हत्या करने वालों में विनय भी शामिल था, वो पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस विनय को तलाश कर रही है। वहीं, सुधीर गुप्ता की मां राजकुमारी देवी ने SDM दीपक गुप्ता को एक लेटर दिया है। इसमें उन्होंने मांग रखी हैं- पिपराइच के गढ़वा वार्ड में लोगों का गुस्सा देखते हुए गोरखपुर पुलिस ने इस एरिया में पिकेट बढ़ा दी है, निगरानी रखी जा रही है। पढ़िए रिपोर्ट… फिल्मी अंदाज में मर्डर पहली गोली चूका, तो हाथ पकड़कर सीने में गोली मारी पुलिस को सुधीर गुप्ता की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर उसकी ID भोला जाटव नाम से मिली थी। 5 दिसंबर को उसका बर्थडे था, दोस्तों के साथ उसने पार्टी की थी, केक काटा था। जन्मदिन के 21वें दिन उसकी हत्या तब कर दी गई, जब वो एक दोस्त को स्कूल कैंपस में बाइक सीखा रहा था। स्कूल कैंपस में उसकी हत्या भी बहुत फिल्मी अंदाज में हुई थी। जिस 17 साल के लड़के के लिए सुधीर ने स्टेट्स लिखा था- अपने जीजा के दम पर कूदते हो, घर में घुसकर मारेंगे। वो अपने साथ हिस्ट्रीशीटर विनय और साथी रोशन और ऋषभ को लेकर पहुंचा था। सुधीर कुछ समझ पाता, इससे पहले उस पर विनय ने गोली चला दी थी। पहला निशाना चूक गया। गोली सुधीर के पास से निकल गई। इसके बाद विनय, रोशन और ऋषभ सुधीर को दबोच लेते हैं, हाथ पकड़कर लेते।वहीं, 17 साल के आरोपी ने सुधीर के सीने पर गोली मार दी, सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। जिस तरह से सुधीर को मार डाला गया, ये लोगों का गुस्सा भड़काने के लिए काफी है। 17 वर्षीय आरोपी का घर सुधीर के मकान से सिर्फ 100 मीटर दूर है, इसलिए 26 दिसंबर के बाद से ही परिवार को वहां से हटा दिया गया है, ताकि गांव के लोग हमला न कर दें। हालांकि उनके घर में तोड़फोड़ की गई थी। अब सुधीर के दोस्त बदला लेने के स्टेट्स लगा रहे हैं। उसकी तस्वीरों को शेयर करके दुख जाहिर कर रहे हैं। पुलिस इन स्टेट्स को बहुत सीरियस ले रही है, इन सभी लड़कों की मानीटरिंग की जा रही है, उन्हें और उनके परिवार को संपर्क किया जा रहा है। सुधीर बोलता था, मेरे मरने पर कोई रोएगा नहीं… इंस्टाग्राम पर रावण नाम के दोस्त ने ऑडियो लगाया है- सुधीर कहता था कि मेरे मरने पर कोई नहीं रोएगा। उसके जाने के बाद आलम ये है कि भूख प्यास खत्म हो गई है। एक निवाला भी हलक के नीचे नहीं उतर पा रहा है। दोस्त तुम बहुत याद आओगे, कभी भूल नहीं पाएंगे। सुधीर सभी दोस्तों के लिए खड़ा रहता था। एक आवाज पर कहीं भी पहुंच जाता था। दोस्तों पर तो वह जान छिड़कता था। सुधीर के इंस्टाग्राम पर 264 दोस्त जुड़े हैं, जिन्होंने उसकी फोटो शेयर की है। सुधीर गुप्ता इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करता था- उम्र मत देखिए जनाब, जिगर पूरा सिस्टम हिलाने का रखते हैं...। सुधीर उर्फ भोला हर दिन डायलॉग वाली रील लगाता था। 4 आरोपियों के खिलाफ FIR, गैंगस्टर भी शामिलसुधीर के पिता राजेश कुमार की शिकायत पर पिपराइच थाने में गढ़वा के विनय, रोशन, ऋषभ और एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। इसमें विनय के खिलाफ पहले से 4 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। विनय पर लूट, चोरी, मारपीट, हत्या की कोशिश और गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। विनय पर गांजा बेचने का भी आरोप लगता रहा है। वहीं नाबालिग आरोपी भी कई बार मारपीट की घटना में शामिल रह चुका है। लेकिन हर बार वह बच जाता था। पहली बार हत्या के मुकदमे में उसका नाम सामने आया है। लाश गांव पहुंची, तो सैकड़ों लोग जुटे27 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज में सुधीर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। शाम 5 बजे एम्बुलेंस से पुलिस लाश लेकर घर से 200 मीटर दूर पहुंची। हंगामे के डर से गढ़वा वार्ड स्थित घर से पहले ही सड़क पर पुलिस ने एम्बुलेंस रुकवा दिया। परिवार के लोगों को भी यहीं पर बुलाया गया। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। रोते हुए मां राजकुमारी एम्बुलेंस के पास पहुंची। उन्हें सुधीर का आखिरी बार चेहरा दिखाया गया। इसके बाद चीख पुकार मच गई। करीब 10 मिनट में ही पुलिस लाश लेकर पिपराइच स्थित घाट के लिए रवाना हो गई। मां चिल्लाई- 17 साल जिसे पाला, उसे 10 मिनट में छीन लियामां राजकुमारी देवी बेटे की लाश देखकर चीखी- जिस बेटे को 17 साल सीने से लगाकर पाला, उसे 10 मिनट में हमेशा के लिए विदा कर दिया गया। घर की चौखट तक भी उसकी लाश नहीं लाई गई। सुधीर भारती (17) राजेश कुमार और राजकुमारी का सबसे छोटा बेटा था। पिता राजेश कुमार परिवार के साथ गांव में रहते हैं, जबकि बड़ा भाई अजीत बाहर रहकर कारपेंटर का काम करता है। भाई की हत्या की सूचना मिलते ही अजीत बदहवास हालत में घर पहुंचा। जैसे ही उसने छोटे भाई का चेहरा देखा, वह फफक-फफक कर रो पड़ा। हनुमान चौराहे पर परिजनों को अंतिम दर्शन कराए गए। मां बेटे के शव से लिपटकर बेसुध हो गईं। महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो उठा। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने शव को सीधे रामघाट ले जाकर भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कराया। पिपराइच के गढ़वा वार्ड में 5 थाने की फोर्स लगाई गई थी, अब भी वहां पुलिस तैनात रखी गई है। कॉलेज की छत पर टहल रहे एक अन्य छात्र पर भी चलाई थी गोलीकॉलेज में साथ पढ़ने वाले छात्र और प्रत्यक्षदर्शी राज ने बताया- वारदात के समय लंच का वक्त था। मैं कॉलेज की छत पर टहल रहा था। ग्राउंड में सुधीर एक लड़के को बाइक चलाना सिखा रहा था। तभी एक बाइक से चार लड़के आए, जिन्हें मैं पहचानता हूं। उनमें से दो ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। मैं सब कुछ अपनी आंखों से देख रहा था। जब मैं घबराकर नीचे देखने लगा, तभी एक आरोपी ने मेरे ऊपर भी गोली चला दी। किसी तरह मैं बच गया। इसके बाद सभी आरोपी असलहा लहराते हुए भाग निकले। SP बोले- बच्चों को असलहा देने वाला गांव का शख्सएसपी नार्थ ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया- आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 2 लोग हमारी कस्टडी में है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी को असलहा देने वाले की भी पहचान हो गई है। जो उसी गांव का ही रहने वाला है। कुछ स्टेट्स भी जानकारी में आए हैं, उनको मानीटर किया जा रहा है। गांव में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बने, इसलिए पुलिस टीम तैनात है। ------------------------- ये पढ़ें - गोरखपुर के कॉलेज में घुसकर 11वीं के छात्र की हत्या, SSP के पैरों में गिरी मां, रोते हुए बोली- जान के बदले जान चाहिए गोरखपुर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में घुसकर 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र सुधीर दोपहर 1:30 बजे कॉलेज के मैदान में दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान चार बदमाश पहुंचे। सुधीर को देखते ही उन्होंने फायरिंग कर दी। एक गोली सुधीर के गले को चीरती हुई निकल गई। वह मौके पर ही गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनकर कॉलेज के छात्र दौड़ पड़े। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:53 am

गार्बेज शुल्क:पांच कैटेगरी में दुकान पेट्रोल पंप और शोरूम के अलग रेट

लंबे समय से गार्बेज शुल्क को लेकर चल रहा विवाद को खत्म करने के लिए नगर निगम ​परिषद में बड़ा फैसला हुआ। सोमवार को निगम परिषद में सत्ता-विपक्ष के पार्षदों की सहमति के बाद गार्बेज शुल्क को लेकर सभापति मनोज सिंह तोमर ने बड़ा फैसला सुना दिया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष हरीपाल के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए 1000 वर्गफीट से ऊपर की दुकान (गोदाम) पर 10 हजार रुपए शुल्क नहीं देने की बात कही। अब इसके लिए 5 कैटेगरी बना दी हैं। उस हिसाब से 1000 से 2000 वर्गफीट की दुकान पर सिर्फ एक हजार रुपए गार्बेज शुल्क प्रतिवर्ष के हिसाब से देना होगा। अब निगम में गार्बेज शुल्क की श्रेणी में गोदाम नहीं वेयरहाउस का उपयोग होगा। आवासीय कैटेगरी में गार्बेज शुल्क या फिर सफाई कर में से कोई एक शुल्क जनता से वसूलने के निर्देश सभापति ने आयुक्त संघ प्रिय को दिए। जल विहार में 3 घंटे के इस सम्मेलन में 2.45 घंटे तक पार्षदों में बहस होती रही। शेष समय में 2 बिंदु पास हुए। गार्बेज शुल्क को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष डॉ.प्रवीण अग्रवाल ने अपना प्रस्ताव दिया था। वे परिषद में मौजूद रहे। वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की तरफ से विधायक प्रतिनिधि के रूप में कृष्णराव दीक्षित को भेजा गया। निगमायुक्त के जबाव से पार्षद नाखुश, हंगामा हुआपार्षद जितेंद्र मुदगल ने सवाल किया कि चेतकपुरी सड़क घटना के बाद आयुक्त ने शासन से प्रतिनियुक्ति पर सहायक इंजीनियर मांगे थे। तब सहायक यंत्री रजनीश देवेश और अभिषेक भदौरिया को शासन ने भेजा था। आदेश में लिखा था कि यदि निगम में इंजीनियर आए, तो प्रतिनियुक्ति पर भेजे सहायक इंजीनियर को वापस कर दिया जाए। लेकिन निगम ने ऐसा नहीं किया। इस सवाल पर आयुक्त संघ प्रिय के जवाब से सत्ता-विपक्ष के पार्षद नाखुश नजर आए। इस पर सभापति ने निर्देश दिए कि दोनों को मूल विभाग भेजा जाए। परिषद में पार्षदों की बेंच पर माइक बंद थे। इस पर सभापति नाराज हुए। उन्होंने आयुक्त से जवाब मांगा। आयुक्त ने कहा कि मैं इसे चेक कराता हूं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:53 am

हेरिटेज गेट की जांच पूरी:रिपोर्ट में ठेकेदार की गलती, इंजीनियरों को बचाने की तैयारी

लक्ष्मणगढ़ स्थित हेरिटेज द्वार के गिरने की जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में जांच करने वाले अधिकारियों ने सीधे-सीधे ठेकेदार की गलती बता दी। आउटर वॉल के नीचे की जा रही खुदाई के दौरान न स्मार्ट सिटी, पीडीएमसी और कंपनी का इंजीनियर मौजूद नहीं था। प्रारंभिक जांच में कंपनी के इंजीनियर का मौके पर मौजूद नहीं रहने का उल्लेख कर स्मार्ट सिटी और पीडीएमसी के इंजीनियरों को बचाने की कोशिश कर दी गई है। हालांकि आला अधिकारियों का कहना है कि फाइनल रिपोर्ट में ऐसा उल्लेख सामने आता है, तो इंजीनियरों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। 26 दिसंबर को उक्त आउटर वॉल दोपहर में गिर गई थी। मटेरियल के सैंपल जांच के लिए भेजे: जांच टीम ने मौके से निर्माण कार्य के मटेरियल के सैंपल लिए है। उन्हें परीक्षण के लिए एमआईटीएस भेजा गया है। वहां से मटेरियल की जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट में गलती मिली तो होगी कार्रवाई: निगमायुक्त संघ प्रिय ने कहा कि जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है। उसमें ठेकेदार ने मैनुअल काम न कर जेसीबी से काम कराया था। खुदाई स्थल ज्यादा गहरी और चौड़ी होने से आउट वाल की दीवार गिर पड़ी। विस्तृत रिपोर्ट में इंजीनियरों की गलती मिलेगी, तो एक्शन लिया जाएगा। मटेरियल की जांच का सैंपल एमआईटीएस पहुंचा दिया है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:51 am

नए साल से डीलर पुराने वाहनों को बिना ट्रेड लाइसेंस नहीं बेच पाएंगे

प्रदेश में पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री करने वाले डीलरों के लिए परिवहन विभाग से ऑथराइजेशन यानी ट्रेड लाइसेंस लेना अब अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग ने पुराने वाहन कारोबारियों के साथ बैठक कर नई व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 जनवरी 2026 से बिना ट्रेड लाइसेंस कोई भी डीलर पुराने वाहनों की बिक्री नहीं कर सकेगा। आरटीओ ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वर्ष 2022 की अधिसूचना के तहत केंद्रीय मोटरयान नियम, 1989 में नियम 55 ए से 55 एच जोड़े गए हैं। इन नियमों के लागू होने से पुराने वाहनों के व्यापार में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। ट्रेड लाइसेंस के लिए डीलर को 25 हजार रुपए शुल्क आरटीओ कार्यालय में जमा करना होगा। नए प्रावधानों के तहत वाहन स्वामी को पुराना वाहन बेचते समय फॉर्म-29सी भरना होगा। शहर में एक भी डीलर के पास नहीं ट्रेड लाइसेंस, निगम में भी पंजीयन नहीं परिवहन विभाग के अनुसार शहर में 50 से अधिक डीलर हैं जो पुराने वाहन बेचने व खरीदने का कारोबार करते हैं। जिले में हर साल लगभग 12 हजार पुराने वाहनों के री-रजिस्ट्रेशन आरटीओ कार्यालय में होते हैं। लेकिन एक भी डीलर के पास परिवहन विभाग का ट्रेड लाइसेंस नहीं है। इतना ही नहीं पुराने वाहन बेचने वाले डीलर ने नगर निगम से भी मंजूरी नहीं ली। लेकिन किसी भी डीलर के खिलाफ न तो परिवहन विभाग ने कार्रवाई की न ही नगर निगम ने। लेकिन अब 1 जनवरी से परिवहन विभाग ने पुराने वाहन बेचने के लिए ट्रेड लाइसेंस लेने की अनिवार्यता लागू कर दी है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती इस बात की है कि यह डीलर पुराने वाहनों को अपने नाम न कराने की बजाय सीधे विक्रेता को बेच देते हैं। ऐसे में इन डीलर पर कार्रवाई करना भी एक बड़ी चुनौती रहेगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:50 am

कोहरे का असर:मुंबई फ्लाइट 2.30 घंटे लेट, शताब्दी-वंदे भारत सहित दो दर्जन ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर परिवहन व्यवस्था को बेपटरी कर दिया। दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में छाए छाए कोहरे का सीधा असर रेल और हवाई यातायात पर पड़ा। हालात यह रहे कि शताब्दी और वंदे भारत सहित करीब दो दर्जन ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक देरी से पहुंचीं, जबकि मुंबई जाने वाली फ्लाइट भी 2.30 घंटे लेट रवाना हुई। सोमवार को नई दिल्ली–झांसी रेलखंड पर कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थमी रही। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को हुई। ठंड और कोहरे के बीच कई यात्री स्टेशन परिसर में इधर-उधर भटकते रहे। नई दिल्ली से आने वाली गतिमान एक्सप्रेस करीब 2 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची, जबकि शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे लेट रही। मुंबई राजधानी, श्रीधाम, सचखंड, पंजाब मेल, गीता जयंती, छत्तीसगढ़, केरल और तेलंगाना एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें भी घंटों पिछड़ती रहीं। झांसी की ओर से आने वाली ट्रेनों की हालत भी अलग नहीं रही। राजधानी, बुंदेलखंड व शताब्दी एक्सप्रेस तय समय से काफी देरी से पहुंचीं। वंदे भारत एक्सप्रेस भी एक घंटे से अधिक विलंबित रही। ग्वालियर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को कोहरे के कारण 2.30 घंटे की देरी से उड़ान भरनी पड़ी। इससे यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स और आगे की यात्राएं प्रभावित हुईं। यात्री करा रहे टिकट कैंसिललगातार हो रही देरी के चलते ई-टिकट व विंडो टिकट का कैंसिलेशन भी बढ़ गया है। अनुसार करीब 65 फीसदी यात्री ई-टिकट से सफर कर रहे हैं और ट्रेन 4 से 5 घंटे लेट होने पर बड़ी संख्या में टिकट रद्द कराए जा रहे हैं। नियम के तहत तीन घंटे से अधिक देरी पर पूरा रिफंड यात्रियों को मिलता है। ट्रेनें लेट होने के कारण यात्रियों का यात्रा का पूरा शेड्यूल बिगड़ गया है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:49 am

मैहर धाम में 31 को महारात्रि जागरण

सागर| श्री शारदा शरण मंडल आयोजन समिति द्वारा 31 दिसंबर को मैहर धाम में महारात्रि जागरण, भव्य चुनरी यात्रा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। समिति सदस्य संजय केसरवानी ने बताया कि इस वर्ष 26वां आयोजन होगा। सुबह 11 बजे चुनरी यात्रा निकालकर मां शारदा के चरणों में अर्पित की जाएगी। दोपहर 2 बजे से भंडारा होगा। रात्रि 8 बजे से जागरण में भजन गायकों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:46 am

योग ध्यान की क्लास विद्या भवन में स्वास्थ्य लाभ के गुर सीख रहे लोग

क्षुल्लकश्री नयसागर महाराज के सानिध्य में अंकुर कॉलोनी स्थित विद्या भवन में 30 दिसंबर तक योग-ध्यान-चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योगाचार्य डॉ. नवीन जैन के मार्गदर्शन में संचालित शिविर में कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और पुरुष योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ के तरीके सीख रहे हैं। शिविर में ब्रह्मचारी अंकित धनेटा, ब्रह्मचारिणी रेखा एवं शशि (इंदौर) द्वारा धार्मिक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। क्षुल्लक नयसागर महाराज ने योग को जीवन जीने की कला बताते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन स्थापित करने वाली संपूर्ण जीवनशैली है। अष्टांग योग के सिद्धांत यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि के माध्यम से योग तनाव को कम कर आंतरिक शांति प्रदान करता है। सत्य, अहिंसा, संतोष और निष्काम कर्म का मार्ग दिखाता है। पं. पवन दीवान ने बताया कि शिविर के अंतर्गत सुबह योग कक्षाएं, दोपहर में स्वास्थ्य परामर्श, शाम को आनंद यात्रा तथा रात 8 बजे धार्मिक कक्षा और मोटिवेशनल कार्यक्रम हो रहे हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:46 am

विवि ने कराया विद्यार्थियों का बीमा, बीमारी में 10 हजार, दुर्घटना पर एक लाख मिलेंगे

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले करीब 8 हजार विद्यार्थियों का सामूहिक बीमा कराया गया है। इसके तहत दुर्घटना पर विद्यार्थी के परिजन को एक लाख रुपए तक मुआवजा मिलेगा। जबकि चौबीस घंटे या उससे अधिक अस्पताल में एडमिट रहने पर बीमारी के हिसाब से अधिकतम 10 हजार रुपए तक मिलेंगे। विद्यार्थियों से इसके लिए हर सेमेस्टर 30-30 रुपए प्रीमियम लिया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. डीके नेमा ने बताया कि विद्यार्थियों को सामूहिक बीमा पॉलिसी भी दे दी है। किस तरह की चोट या नुकसान होने पर क्या मुआवजा बीमा के एवज में मिलेगा, इसकी पूरी जानकारी इसमें है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 30-30 रुपए इंश्योरेंस के लेना विवि प्रशासन से निर्धारित है। उसमें जो बीमा प्लान मिला, वह हमने लिया है। अब स्टूडेंट काउंसिल में हम एक नया प्रस्ताव रख रहे हैं। यदि विद्यार्थियों से सहमति मिली और प्रीमियम 100-100 रुपए देने वह राजी हुए तो बीमा कवर राशि 1 लाख से बढ़कर 10 लाख रुपए की हो जाएगी। इसमें विद्यार्थियों की फैमिली भी बीमा कवर में शामिल रहेगी। हालांकि विद्यार्थियों का जो निर्णय होगा, यह सब उसी पर निर्भर करेगा। गौरतलब है कि पिछले साल विश्वविद्यालय परिसर में हुई दुर्घटना में फॉर्मेसी विभाग के विद्यार्थी की मौत हो गई थी। दो घायल भी हुए थे। इस पर मुआवजे और इलाज में मदद की मांग उठी तो पता लगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से बीमा के एवज में 25-25 रुपए प्रति सेमेस्टर तो लगातार वसूल किए लेकिन बीते वर्षों में बीमा ही नहीं कराया। अब जाकर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों का बीमा कराया है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:46 am

UP लेखपाल भर्ती में बदलाव का विरोध, CM को पत्र:सामान्य वर्ग में 905 पद कम होने से नाराज अभ्यर्थी, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए सरकार का निर्णय गलत

उत्तर प्रदेश में लेखपाल पद के भर्ती के लिए 29 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। यह आँनलाइन आवेदन 7994 पदों के लिए लिए जा रहे हैं। इससे पहले उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इसमें बदलाव कर दिया गया जिसमें सामान्य वर्ग के 905 पद कम हो गए जबकि ओबीसी के पदों में वृद्धि हो गई। अब इसका विरोध शुरू होगया। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने इसके विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। 'सरकार बताए आखिर कैसे गलत था पहले का विज्ञापन' छात्र आंदोलन समन्वय समिति के संयोजक प्रशांत पांडेय ने कहा है कि पत्र लिख कर लेखपाल भर्ती 2025 में 16 दिसंबर को जारी विज्ञापन को निरस्त कर के नया विज्ञापन जारी करने पर आपत्ति जताई गई। मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि पूर्व में जारी विज्ञापन कैसे गलत था और अगर गलत था तो दोषी कौन और उसके विरुद्ध क्या कार्यवाही हुई तथा वर्तमान विज्ञापन में अनारक्षित पदों की संख्या किस आधार पर कम किया गया? ‘सरकार सामान्य वर्ग के मेधावियों के साथ कर रही अन्याय’ प्रशांत पांडेय कहते हैं कि सरकार राजनीतिक दबाव के आगे झुक कर अनारक्षित वर्ग के मेधावी छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। मांग है या तो भर्ती पूर्व के विज्ञापन के अनुसार हो नहीं तो हम न्यायालय की शरण में जाएंगे। साथ ही साथ पूरे प्रदेश में सरकार की इस अक्षमता के विरुद्ध व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पूरे प्रदेश में जा कर अनारक्षित वर्ग को जानकारी देंगे किस प्रकार सरकार राजनीतिक ब्लैकमेलिंग के आगे झुक कर योग्य युवाओं के हकों पर डाका डालने का कार्य कर रही है। अपने पत्र में प्रशान्त पांडेय ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दलों के दबाव में सरकार अनारक्षित वर्ग के साथ घोर अन्याय कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:46 am

अब 10 को आएंगे मुख्यमंत्री, निरीक्षण किया

पूर्व मंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री के 10 जनवरी पर होने वाले आगमन को लेकर हैलीपेड, नेहरू स्टेडियम का जायजा लिया। अधिकारियों से तैयारी संबंधी जानकारी ली। वहीं अविराज सिंह ने खुरई में श्रीराम कथा एवं भगवान हनुमान की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र वितरित किए। रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में 31 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक श्रीराम कथा का आयोजन प्रस्तावित है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:45 am

40 दिव्यांग बालिकाओं ने महाकाल दर्शन किए, महाकाल लोक भी देखा

उज्जैन | समग्र शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा अंतर्गत मायापुरी, हीरामल की चाल स्थित सीडब्ल्यूएसएन बालिका छात्रावास की 40 बालिकाओं को महाकालेश्वर दर्शन एवं महाकाल लोक भ्रमण कराया गया। (दिव्यांग) बालिका छात्रावास संचालक मनोज मालवीय ने बताया दर्शन करने वाली बालिकाओं में शामिल मूक-बधिर, मानसिक रूप से अविकसित, दृष्टिबाधित बालिकाओं को सांकेतिक भाषा में महाकाल लोक में स्थित प्रतिमाओं की महत्ता एवं जानकारी दी गई।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:45 am

उप चुनाव में 62 प्रतिशत मतदान, ​2 केंद्रों पर 50% से ज्यादा महिलाओं ने नहीं डाले वोट

तराना ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिद्धिपुर निपानिया में खाली हुए सरपंच का पद भरने के लिए सोमवार को उप चुनाव हुए। सुबह 7 से 3 बजे तक कुल 62 प्रतिशत ग्रामीणों ने वोट डाला। पंचायत क्षेत्र में तीन पोलिंग पर हुए मतदान में दो केंद्रों पर 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं ने वोट नहीं डाला। इधर, चुनाव में सबसे रोचक बात यह रही कि पंचों के अविश्वास प्रस्ताव से हटाई गई पूर्व सरपंच चंदा बाई फिर मैदान में उतर गई। चंदा बाई के सामने विरोधी पंचों ने लक्ष्मी बाई को मैदान में उतारा। उप चुनाव को लेकर ग्रामीणों में ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला। कुल तीन मतदान केंद्रों में से दो पोलिंग बूथ प्रावि शंकरगढ़ में सिर्फ 41.64% तो दूसरी पोलिंग नवीन आंगनवाड़ी भवन शंकरगढ़ में 47.43% महिलाओं ने ही वोट डाला। यानी इन दोनों केंद्रों पर 50 से 60 प्रतिशत महिलाओं ने इस बार वोट ही नहीं डाला। हालांकि तीसरे केंद्र प्रावि सिद्धपुर निपानिया में म​हिला मतदाताओं के रिकॉर्ड मतदान 79.42% वोटिंग हुई। जो तीनों केंद्रों में पुरुषों से भी ज्यादा है। सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक हुए मतदान में कुल 1520 मतदाताओं में से 944 मतदाताओं ने वोट डाला जो 62.10 प्रतिशत रहा। यह आंकड़ा पंचायत चुनाव की तुलना काफी कम है। 10 माह पहले ही पंचों ने हटाया था सरपंच को 10 माह पहले फरवरी से ही ग्राम पंचायत सिद्धिपुर निपानिया में उठापटक चल रही थी। पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए सरपंच चंदा बाई को हटा दिया था। चंदा बाई कोर्ट पहुंच गई। करीब 6 माह तक मामला न्यायालय में उलझा रहा। इसके बाद पूर्व सरपंच चंदा बाई ने अपनी याचिका वापस ले ली। तब जाकर पंचायत में सरपंच का पद रिक्त हुआ और उप चुनाव की रूपरेखा बनी। 2 जनवरी को ​परिणाम ^उप चुनाव शांतिपूर्ण हो गया है। तीन केंद्रों पर कुल 61 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। 2 जनवरी को जनपद पंचायत स्तर पर मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो जाएगा। विजय परमार, सुपरवाइजर निर्वाचन

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:45 am

बढ़ी ठिठुरन:दिसंबर की 19 रात में पारा 10 डिग्री से नीचे, वजह उत्तर से आ रही सर्द हवा

पहाड़ों से आ रही सर्द हवा ने मैदानी क्षेत्रों खासकर मालवा में ठिठुरन बढ़ गई है। दिसंबर की 19 रात में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। जीवाजी वेधशाला के अनुसार रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को पारा 9.8 डिग्री रहा जबकि दिन में तापमान 28 डिग्री पर पहुंच गया। आर्द्रता सुबह 85 और शाम को 53 फीसदी रही। दो दिन में बढ़ेगी सर्दी: आसमान खुला रहने और उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा के कारण अगले दो दिन में सर्दी बढ़ने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मैदान क्षेत्रों खासकर पश्चिमी मप्र में कड़ाके की ठंड महसूस हो सकती है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:44 am

मां चामुंडा को लगाएंगे 5 क्विंटल मिठाई का छप्पनभोग, 16 घंटे हलवा प्रसादी बांटेंगे

उज्जैन | चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति के स्थापना दिवस पर 1 जनवरी को मां चामुंडा का हिमालय पर्वत जैसा शृंगार किया जाएगा। वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र शाह और​ निखिल चौबे के अनुसार मंदिर को हिमालय पर्वत का रूप दिया जाएगा। माताजी को 5 क्विंटल मिठाई से बने 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। प्रात: आरती के बाद सुबह 8 से रात 12 बजे तक लगातार 16 घंटे शुद्ध घी से बना हलवे प्रसाद बांटेंगे। 2 जनवरी को 56 भोग प्रसादी बांटी जाएगी। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:43 am

मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस स्‍पेशल ट्रेन अब 31 जनवरी तक चलेगी

यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर मुंबई सेंट्रल-इंदौर तेजस सुपर फास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्‍तारित किए जा रहे हैं। गाड़ी संख्‍या 09085 मुंबई सेंट्रल इंदौर तेजस स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 31 दिसंबर तक निर्धारित है, अब 30 जनवरी तक मुंबई सेंट्रल से प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल तेजस स्‍पेशल, जिसका अंतिम फेरा 1 जनवरी तक निर्धारित है, अब 31 जनवरी तक इंदौर से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन पूर्व निर्धारित मार्ग, कोच कंपोजिशन, दिन एवं ठहराव के साथ ही चलेगी। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:43 am

नववर्ष पर महाकाल मंदिर व लोक 5 लाख रुद्राक्ष व 11 हजार डमरू से सजेगा

नववर्ष 2026 पर ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर एवं श्री महाकाल लोक को सजाया जाएगा। डमरू फाउंडेशन, वड़ोदरा के साथी मंदिर परिसर एवं महाकाल लोक में पांच लाख रुद्राक्ष और 11,000 डमरू के माध्यम से सजाएंगे। सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया के अनुसार सजावट का काम श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के दिशा-निर्देशों, मर्यादा एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप किया जाएगा। नए साल के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने और दर्शन करने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके लिए विशेष प्रबंध किए हैं। 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर में हर प्रकार के प्रोटोकाल को भी बंद करने की बात कही है। इसी तरह भस्म आरती मार्ग को भी बदला है। साथ ही चलित भस्म आरती की शुरुआत की है, जिसका लाभ सुबह 5.15 बजे से लिया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:43 am

यूपी में पुलिस अफसरों ने सीएम योगी को साधा:पुलिस वीक की जगह पुलिस मंथन किया; भाजपा सरकार आने के बाद से पहला सम्मेलन

8 साल के बाद दिसंबर महीने में पुलिस अफसरों का बड़ा सम्मेलन हुआ। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद केवल एक बार पुलिस वीक मनाया गया। अब सीएम योगी ने कहा है कि पुलिस मंथन का कार्यक्रम हर साल दिसंबर के आखिरी शनिवार और रविवार को किया जाए। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि पुलिस मंथन और पुलिस वीक में क्या फर्क है? पुलिस वीक को आखिर बंद क्यों किया गया था? पुलिस वीक में अधिकारियों के सम्मेलन के अलावा क्या-क्या कार्यक्रम होते थे? क्या-क्या कार्यक्रम हुए? इसका उद्देश्य क्या था? इस तरह के आयोजन का क्या जमीन पर भी कोई प्रभाव पड़ता है? आखिर आईपीएस एसोसिएशन अस्तित्व में है भी या नहीं? है तो इसका अध्यक्ष कौन है, सचिव कौन है, बाकी पदाधिकारी कौन हैं? पढ़िए पूरी रिपोर्ट... पुलिस वीक और पुलिस मंथन में क्या फर्क?पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह कहते हैं- ये कोई नया कार्यक्रम नहीं है। पुलिस मंथन पुलिस वीक का एक पार्ट मात्र है, जो हर साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होता रहा है। मौजूदा दौर के अफसरों में इतना साहस नहीं कि वो मुख्यमंत्री के सामने ये कह सकें कि अपना एक कार्यक्रम करना चाहते हैं। सुलखान सिंह कहते हैं- पुलिस वीक का कार्यक्रम ब्यूरोक्रेसी के गले भी नहीं उतरता था। शायद यही वजह रही है कि लंबे अरसे तक यूपी में पुलिस वीक नहीं हुआ। हालांकि, मायावती के दौर में भी इस तरह के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी। दरअसल, पुलिस वीक पुलिस महकमे की एक पुरानी परंपरा रही है। इसके तहत अफसर एक जगह एकजुट होते हैं। उनके परिवारवाले भी शामिल होते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। खेल प्रतियोगिता भी होती रही है। जिसमें पुलिसिंग की समीक्षा, चुनौतियों पर चर्चा और भविष्य की योजनाएं बनाई जाती थीं। सिर्फ पुलिस ही नहीं, आईएएस वीक भी मनाया जाता है। इस दौरान आईपीएस और आईएएस अफसरों के बीच क्रिकेट मैच के भी आयोजन होते रहे। सम्मेलन में बड़े-बड़े अफसरों का नामकरण किया जाता था। इसमें किसी को भी नहीं छोड़ा जाता था, चाहे वह पावरफुल हो, डीजीपी हो या एडीजी कानून व्यवस्था हो, सबकी खिंचाई होती थी। सिपाही से लेकर डीजीपी तक एक साथ बैठकर खाना खाते थे। जिसे पुलिसिया भाषा में बड़ा खाना कहा जाता है। लेकिन, 2017 में यूपी में आखिरी बार पुलिस वीक आयोजित किया गया था। लेकिन, भाजपा सरकार आने के बाद इस तरह के आयोजन खत्म कर दिए गए। अब उसके स्थान पर पुलिस मंथन कार्यक्रम शुरू किया गया है। ये आयोजन पहली बार किया गया। इसमें केवल पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन किया गया। इसमें 11 सत्र आयोजित किए गए। पहले दिन डीजीपी की ओर से उनके घर पर डिनर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हुए। दूसरे दिन मुख्यमंत्री की ओर से पुलिस अफसरों को लंच पर बुलाया गया। क्यों बंद किया गया था पुलिस वीक?वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार कहते हैं- भाजपा की सरकारों में इस तरह का चलन नहीं रहा है। यूपी में भी पहले साल तो अफसरों ने मुख्यमंत्री को इसके लिए मना लिया, लेकिन इसके बाद से दोबारा पुलिस वीक नहीं मनाया गया। ऐसा नहीं है कि अफसरों ने इसकी कोशिश नहीं की। लेकिन जब भी मुख्यमंत्री के सामने पुलिस वीक का नाम लिया जाता, वह मना कर देते। इस बार इसे राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले आईजी सम्मेलन से जोड़कर केवल अफसरों के सम्मेलन और उसमें नवाचार, एआई का उपयोग, बीट पुलिसिंग, मिशन शक्ति जैसे विषय पर सत्र के आयोजन की बात कही गई। जिससे मुख्यमंत्री सहमत हो गए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पूरा समय दिया। पुलिस के प्रयास को सराहा भी और इस तरह के आयोजन हर साल करने की बात कही। क्या था इसका उद्देश्ययूपी पुलिस देश की सबसे बड़ी फोर्स है। पहले पुलिस वीक और आईएएस वीक के बहाने सभी अफसर इकट्‌ठा होते थे। इसके अलावा भी साल में एक-दो बैठकें ऐसी होती थीं, जिनमें सभी अफसरों को लखनऊ बुलाया जाता था। लेकिन, तकनीक के दौर में चीजें गूगल मीट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और जूम के जरिए मीटिंग होने लगी। अफसरों के एसोसिएशन का चुनाव होता था, एनुअल जनरल मीटिंग होती थी। एसोसिएशन के लोग मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखते थे। पूरे साल के घटनाक्रम पर चर्चा होती थी। जमीन पर कितना होता था अफसर?पुलिस वीक हो या आईएएस वीक, इसकी तैयारी पहले से शुरू होती थी। जो चीजें निकल कर आती थीं, उन्हें जमीनी स्तर पर लागू किया जाता था। बीट पुलिसिंग से लेकर, महिला सुरक्षा, पुलिस महकमे के लोगों को आने वाली दिक्कतों को चिह्नित कर उनके समाधान के लिए अफसरों को जिम्मेदारी दी जाती थी। इसमें अफसरों को पोस्टिंग का भी मुद्दा उठता था, नए लोगों को मौका देने की बात भी होती थी। एसोसिएशन का होता था चुनावपुलिस वीक में अफसरों के सम्मेलन के दौरान एसोसिएशन का चुनाव होता था। इसमें अध्यक्ष के साथ अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर अफसरों को चुना जाता था। कॉडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को अध्यक्ष चुना जाता था, बशर्ते वो डीजीपी न हो। बाकी पदाधिकारियों का चुनाव आम सहमति से किया जाता था। एसोसिएशन का काम अपने कॉडर के लोगों की समस्याओं, चुनौतियों का समाधान करना होता था। मसलन मौजूदा समय में कई अफसर ऐसे हैं, जिन्हें फील्ड में पोस्टिंग का मौका ही नहीं दिया गया। एक अफसर बीते 7 साल से निलंबित है, सरकार उसको 90 प्रतिशत वेतन भी दे रही है। इस तरह के मुद्दे उठाए जाते थे, सरकार इन पर गौर भी करती थी। कौन है इस वक्त एसोसिएशन का पदाधिकारीमौजूदा समय में संदीप सालुंके सबसे वरिष्ठ डीजी रैंक के अफसर हैं। वरिष्ठता के आधार पर वे खुद आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। संदीप सालुंके भी 2026 के फरवरी महीने में रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद वरिष्ठता के क्रम में रेणुका मिश्रा हैं, जो फरवरी 2027 में रिटायर होंगी। लेकिन बाकी पदाधिकारी कौन हैं? कौन महासचिव है, कौन सचिव है, कौन उपाध्यक्ष और कौन कोषाध्यक्ष है? इसकी जानकारी पुलिस महकमे के लोगों को भी नहीं है। ------------------------ ये खबर भी पढ़ें... क्या यूपी में चुनाव लड़ पाएगा कुलदीप सेंगर, रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक उन्नाव रेप केस में भाजपा नेता और बांगरमऊ से तत्कालीन विधायक कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड कर दी गई। हालांकि, इसके बाद भी वो जेल से बाहर नहीं आ पाया। क्योंकि, रेप पीड़ित के पिता की हत्या के मामले में सेंगर उम्रकैद की सजा काट रहा। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:41 am

चांदी का यूटर्न....:ग्वालियर में एक ही दिन में 25 हजार रुपए गिरे चांदी के दाम

साल 2025 के अंतिम दिनों में सराफा बाजार में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। लगातार आसमान छू रही चांदी ने ग्वालियर में सोमवार को यू-टर्न लिया। 28 दिसंबर को रिकॉर्ड 2.55 लाख रुपए प्रति किलोग्राम का शिखर छूने वाली चांदी 29 दिसंबर को 2.30 लाख प्रति किलोग्राम पर आ गई। यानी महज 24 घंटे के भीतर ऑल टाइम हाई से एक साथ 25 हजार रुपए गिर गई यह भी एक रिकॉर्ड है। चांदी के इस रुख से निवेशकों और खरीदारों के बीच हलचल तेज हो गई है। फिलहाल बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है और सबकी नजरें इस बात पर हैं कि साल 2026 की शुरुआत किस स्तर पर होगी। वहीं देश के सराफा बाजार में पहली बार चांदी के दाम 2,35,440 लाख / किलो पर पहुंच गए। सोमवार को चांदी 7,333 रुपए महंगी हुई। चांदी में यह इस साल की सातवीं बड़ी उछाल है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:41 am

तस्वीरों में देखिए 2025 का उत्तर प्रदेश:महाकुंभ में भगदड़ से दर्दनाक मौतें, मोदी ने राममंदिर की धर्मध्वजा फहराई, नीले ड्रम की मर्डर मिस्ट्री

2025 खत्म होने को है। यूपी में इस साल महाकुंभ में भगदड़ से हुई दर्दनाक मौतों का मंजर दुनिया ने देखा। PM मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराई। जहां, एक ओर मेरठ की मर्डर मिस्ट्री से नीला ड्रम खासा चर्चा में रहा। तो वहीं, क्रिकेटर रिंकू की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई ने साल को यादगार बना दिया। इस साल जो भी हुआ कुछ अच्छा, कुछ बुरा, कुछ देखा, अनदेखा सा... पूरे साल को याद करने के लिए इन तस्वीरों से गुजर जाइए... 1. महाकुंभ में मची महा भगदड़, प्रयागराज में दिखा मौतों का मंजर महाकुंभ में 28 जनवरी की रात करीब 1.30 बजे प्रयागराज के संगम नोज इलाके में भगदड़ मच गई थी। इसमें प्रशासन के दावे के मुताबिक, 30 मौतें हुईं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या थी। देशभर से मेले में 1.6 करोड़ लोग पहुंच चुके थे, पांटून पुलों पर भीड़ थी। मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने गलत फैसला लिया। 27 जनवरी से ही पांटून पुल बंद करा दिए। इससे एक जगह पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई। संगम की तरफ खड़े लोग अखाड़े की तरफ नहीं जा पाए। स्नान के लिए संगम नोज पर ही रुके रहे। अगर सभी पांटून पुल चल रहे होते, तो भीड़ मेले से बाहर चली जाती। ज्यादातर सो रहे लोग भगदड़ में कुचले गए। 2. महाकुंभ से फेमस हो गईं मोनालिसा, हर्षा रिछारिया, चर्चा में रहे IITIAN बाबा महाकुंभ ने रातोंरात कुछ चेहरों को फेमस कर दिया। इनमें अखाड़े के रथ पर सवार हुई इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया अपनी सुंदरता की वजह से सुर्खियों में आ गईं। वहीं पढ़े-लिखे IITian बाबा और माला बेचने वाली मोनालिसा जैसे चेहरों को दुनियाभर ने देखा। मोनालिसा को तो फिल्मों के ऑफर तक मिल गए। जहां एक ओर महाकुंभ पर बनी यूट्यूबर की एक रील 9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखी। तो वहीं, गर्लफ्रेंड के कहने पर दातून बेचने वाले की दूर-दूर तक चर्चा हुई। 3. फूट-फूटकर रोए अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद, बोले- इस्तीफा दे दूंगा अयोध्या में दलित युवती की रेप के बाद हत्या मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद फफक-फफकर कर रोए। ये वाकया मिल्कीपुर सीट से उपचुनाव के समय का था। उनके बेटे सपा से कैंडिडेट थे। अवधेश प्रसाद ने अयोध्या के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। मीडियाकर्मियों को देखते ही सांसद फूट-फूटकर रोए। कहा- इस मुद्दे को लोकसभा में मोदी के सामने उठाऊंगा। न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दूंगा। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा? कैसे बिटिया के साथ ये हो गया। माथा पीटते हुए कहा- प्रभु राम कहां हैं, सीता मां कहां हैं? यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी दर्दनाक घटना है। 4. एनिमल मूवी के बॉबी देवल बने संभल SP, सिर पर ठंडई रखकर नाचे होली पर संभल में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान SP कृष्ण विश्नोई ने एनिमल मूवी के जमाल कुडू गाने पर जमकर डांस किया। उन्होंने नाचते-नाचते सिर पर ठंडाई भी रख ली और बॉबी देओल स्टाइल में ठुमके लगाए। एसपी साहब ने संभल DM राजेंद्र पैंसिया को कंधे पर भी बैठा लिया। वहीं, उस समय के संभल सीओ रहे अनुज चौधरी भी पानी के टैंक में पुलिस वालों संग जमकर मस्ती करते दिखे। यूपी भर में पुलिस वालों की इस होली की खूब चर्चा रही। 5. मेरठ की मुस्कान ने पति सौरभ के टुकड़े किए, नीले ड्रम में सीमेंट मिलाकर जमाया मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ के टुकड़े किए और सीमेंट के साथ नीले ड्रम में भर दिया। इसके बाद दोनों कई जगहों पर घूमने निकल गए। मुस्कान का पति सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था। फिलहाल साहिल और मुस्कान हत्या के आरोप में मेरठ जेल में बंद हैं। जेल में बंद मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया है। बच्चे को लेकर अब तक कंफर्म नहीं है कि ये सौरभ का है या साहिल का। इसे लेकर सौरभ के परिवार वाले डीएनए जांच कराने की बात कहते हैं। उनका कहना है कि अगर बेटी सौरभ की है तो हम इसे जरूर पालेंगे। 6. एक दूजे के हुए क्रिकेटर रिंकू और सांसद प्रिया सरोज, लखनऊ में की सगाई भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने 8 जून को सपा सांसद प्रिया सरोज संग सगाई की। ये कार्यक्रम लखनऊ के द सेंट्रम होटल में हुआ। रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे। स्टेज पर रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो वह भावुक हो गईं और फफककर रो पड़ीं। रिंकू ने उन्हें संभाला। इसके बाद दोनों ने हाथ उठाकर प्यार का इजहार किया और सेरेमनी में आए लोगों को थैंक्यू कहा। इस दौरान प्रिया ने पिंक लहंगा पहना था और रिंकू व्हाइट शेरवानी पहन रखी थी। रिंग सेरेमनी के समय बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म डंकी का गाना ओ माही, ओ माही बज रहा था। 7. बाढ़ में डुबकी लगाने वाले दरोगा जी फेमस हुए, दूसरी मंजिल से पानी में लगाई छलांग बाढ़ के दौरान सोशल मीडिया पर प्रयागराज के रीलबाज दरोगा चंद्रदीप निषाद छाए रहे। जलस्तर बढ़ने पर गंगा का पानी इनके घर तक आया, तो पूजा-अर्चना की। अपनी घर की बालकनी और दूसरी मंजिल से बाढ़ में छलांग लगाने का वीडियो भी पोस्ट किया। चंद्रदीप निषाद के सोशल मीडिया अकाउंट पर 250 से ज्यादा रील्स हैं। उन्होंने वर्दी और सिविल ड्रेस, दोनों में रील्स बनाईं। चंद्रदीप निषाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पर करीब 30,000 लोग उन्हें फॉलो करते हैं। 8. I LOVE मोहम्मद को लेकर बरेली में हिंसा, मास्टरमाइंड तौकीर पर बुलडोजर एक्शन कानपुर से शुरू हुआ I LOVE मोहम्मद का विवाद बरेली में हिंसक हो गया। देखते-देखते इसे लेकर यूपी से लेकर पूरे देश में फसाद शुरू हो गया। यह देशभर में चर्चा का विषय बना। मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को रैली निकालने की अपील की थी। बरेली में 'आई लव मोहम्मद' अभियान के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी। इसमें तौकीर समेत 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। तौकीर को बरेली हिंसा का मास्टरमाइंड बताया गया। उस पर और और उसके करीबियों पर बुलडोजर एक्शन भी हुआ। 9. धीरेंद्र शास्त्री सड़क पर लेटे, तबीयत खराब होने पर भी जारी रखी पदयात्रा बाबा बागेश्वर की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में कई झलकियां देखने को मिलीं। इस दौरान सबसे खास धीरेंद्र शास्त्री का सड़क पर लेट जाना रहा। पदयात्रा में एक से ज्यादा बार धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत बिगड़ गई। इसके बावजूद दिल्ली से वृंदावन तक होकर गुजरने वाली यात्रा को उन्होंने जारी रखा। नेताओं से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां तक इस यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा का उद्देश्य हिंदू धर्म में एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देना था। यह करीब 170 किलोमीटर की पदयात्रा थी, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और यह यात्रा 10 दिनों तक चली, जिसका समापन मथुरा में हुआ। 10. PM मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई, बोले- सदियों के घाव भर गए पीएम मोदी ने 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई। इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ रहे। प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद यह कार्यक्रम रखा गया था। सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा फहराने लगी। PM भावविभोर हो गए। उन्होंने धर्मध्वजा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। मोदी ने कहा- आज सदियों के घाव भर गए हैं। हम देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे। यह मानसिकता इतनी हावी हो गई थी कि वर्षों तक भगवान राम को काल्पनिक बताया गया। 11. मथुरा में 8 बसें-3 कारें टकराईं, 13 जिंदा जले, पुलिस शरीर के टुकड़े 17 पॉलीथिन में ले गई मथुरा में 16 दिसंबर की रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते 8 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। इस हादसे में भाजपा नेता समेत 13 लोगों की जलकर मौत हो गई। 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस जली हुई शरीर के अवशेषों को 17 पॉलिथीन बैग में भरकर ले गई। हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में मंगलवार सुबह साढ़े 3 बजे माइलस्टोन 127 पर हुआ। पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF के 50 जवानों और 9 थानों की पुलिस ने 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया। 12. प्रेमानंद महाराज से विराट-अनुष्का ने दीक्षा ली, एक साल में 3 बार मिले क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ साल में तीसरी बार प्रेमानंदजी से मुलाकात की। 16 दिसंबर को दोनों केली कुंज आश्रम पहुंचे। विराट-अनुष्का हाथ जोड़कर महाराज जी की बातें सुनीं।विराट-अनुष्का के गले में पहली बार तुलसी माला कंठी दिखी। दोनों ने संत प्रेमानंद से दीक्षा ली। दरअसल, वैष्णव परंपरा में दीक्षा लेने के बाद ही गुरु कंठी माला देता है। हालांकि, केलीकुंज आश्रम ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की। अनुष्का ने कहा- महाराज जी हम आपके हैं और आप हमारे। प्रेमानंद जी ने हंसते हुए कहा- हम सब श्रीजी के हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:40 am

नया साल- काशी विश्वनाथ के दर्शन लिए 5 घंटे इंतजार:होटल 30% महंगे; वृंदावन में 3km पैदन चलना होगा; अयोध्या 5 लाख भक्त पहुंचेंगे

नए साल 2026 में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं, इससे पहले यूपी के 3 बड़े धार्मिक शहरों अयोध्या-मथुरा और काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। मंदिरों की तरफ जाने वाले रास्तों पर चलने को जगह नहीं बची है। वाराणसी में नए साल पर बाबा काशी विश्वनाथ स्वर्ण दर्शन (सोने के मुकुट) देंगे। स्पर्श दर्शन पर 3 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी गई है। 5 घंटे में दर्शन मिल पा रहे हैं। 6 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। 31 दिसंबर को CM योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचेंगे। अंगद टीला पर मानस पाठ और कल्चरल आयोजन होंगे। कर्नाटक से लाई गई श्रीराम की मूर्ति स्थापित की गई है, भक्त खासतौर पर इस मूर्ति को देखने पहुंच रहे हैं। सोने की प्रतिमा पर हीरे और माणिक की सजावट है। इसकी कीमत 30 करोड़ आंकी गई है। मथुरा में टूरिस्ट इतने ज्यादा पहुंच गए हैं कि बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने 5 जनवरी तक वृंदावन न आने की अपील की है। दर्शन के लिए 3Km पैदल चलना पड़ रहा है। श्रद्धालु साल 2026 की शुरुआत भगवान के दर्शन से करना चाहते हैं। इन तीनों शहरों में 2 दिन में 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। वाराणसी, मथुरा और अयोध्या के होटल का टैरिफ 20–30% तक महंगा हो चुका है। VIP दर्शन पर रोक लगा दी गई है, लोगों को मंदिर के रास्तों पर रूकने नहीं दिया जा रहा है। पढ़िए रिपोर्ट… सबसे पहले वाराणसी का हाल जानिए... बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन नहीं, VIP भी लाइन में लगेंगे3 जनवरी तक बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग के स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। VIP प्रोटोकॉल में दर्शन नहीं हो सकेंगे। हर पॉइंट पर CCTV से नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं को गर्भगृह तक जिक-जैक लाइन में लाया जा रहा है। दर्शन मिलने में 5 घंटे लग रहे हैं। धाम में मौजूद लाकर सुविधा बंद कर दी गई है। भक्त कोई भी समान अंदर नहीं ले जा सकेंगे, सिर्फ गंगा जल ले जाने की परमिशन है। वहीं, देशभर के श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन बाबा के दर्शन कर सकेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर के CEO विश्व भूषण मिश्र ने कहा- धाम में सभी द्वारों से दर्शनार्थियों के लिए एंट्री हो सकेगी। ललिता घाट (गंगा द्वार) से श्रद्धालु जाएंगे, इसमें गेट नं. 4, नंदू फेरिया, सिल्को, ढुंढिराज और सरस्वती फाटक प्रवेश रूट शामिल हैं। होम स्टे का किराया दोगुना, बाबा पर 20 लाख किलो गुलाब चढ़ेगा वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं को होटल स्टे के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल हो रही है। शहर में 2500 होटल, लॉन्ज और होम स्टे हैं। इसमें 35 फाइव और थ्री स्टार होटल हैं। गंगा घाट के करीब वाले होटल की सबसे ज्यादा डिमांड हैं, इसलिए उनके टैरिफ भी सामान्य दिनों से ज्यादा है। करीब 20 से 30% महंगे हो चुके हैं। साधारण होटल्स में ठहरना के लिए 20% ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। सामान्य दिनों में होम स्टे में जो कमरे 1 हजार से 1500 रुपए में मिल जाते थे, अब उनके लिए दोगुनी कीमत देनी पड़ रही है। नए साल पर 20 लाख पीस गुलाब का फूल बिकने का अनुमान है। 2 हजार टन गेंदा का फूल माला बिकेगा। काशी के कोल्ड स्टोरेज में फूल रखे गए हैं। मथुरा शहर के हाल जानिए बांके बिहारी के दर्शन के लिए 2-3 घंटे का इंतजारमथुरा से ज्यादा वृंदावन में श्रद्धालु हैं। 31 दिसंबर की शाम तक 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में महाकुंभ जैसा सीन दिखने वाला है। यहां पैर रखने को जगह नहीं है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं से वृंदावन नहीं आने की अपील की है। बांके बिहारी मंदिर में सामान्य दिनों में 35 मिनट से 1 घंटे में दर्शन मिल जाते हैं, मगर नए साल पर टूरिस्ट ज्यादा होने से 2 से 3 घंटे में दर्शन मिल पा रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि कुंज गलियों में पानी की बोतलें तक नहीं मिल पा रही हैं। मंदिर प्रबंधन ने ये सुझाव जारी किए हैं- 3Km पैदल चलेंगे, तब मिलेंगे दर्शनदिल्ली, हरियाणा से आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से हाईवे पर जाम की स्थिति बन रही है। शहर के अंदर एंट्री करने के लिए 3-4 घंटे का जाम मिल रहा है। शहर के अंदर सड़कों पर भी जाम मिल रहा है, इसलिए बाहर ही बाहर 18 पार्किंग में गाड़ियां लगाने के बाद 3Km पैदल चलने के बाद बांके बिहारी दर्शन मिल पा रहे हैं। 8:15 घंटे दर्शन देंगे बांके बिहारी31 दिसंबर और 1 जनवरी को दर्शन की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सुबह 8.45 बजे से दर्शन शुरू हो जाएंगे, 1 बजे कपाट बंद होंगे। फिर शाम को 4.30 बजे दोबारा दर्शन शुरू होंगे, 8.30 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। नए साल पर भोग और वेशभूषा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब अयोध्या का सीन समझिए 5 लाख श्रद्धालु होंगे, उत्सव मनाया जा रहा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर को मनाई जाएगी। धार्मिक आयोजन शुरू हो चुके हैं, मुख्य आकर्षण 31 दिसंबर की शाम और 1 जनवरी की सुबह होगा। 5 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है। इस उत्सव में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। रक्षा मंत्री राम मंदिर परिसर के अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान रामलला का दर्शन-पूजन जारी रहेगा। राम मंदिर और हनुमान गढ़ी के बाहर 3 से 4 Km लंबी लाइनों में लगने के बाद ही दर्शन मिल रहे हैं। क्राउड मैनेजमेंट के लिए अयोध्या एडमिनिस्ट्रेशन ने शहर के अंदर गाड़ियों के आने पर रोक लगा दी है, कुल 36 पार्किंग बनाई गईं हैं। इस बार कर्नाटक से आई सोने की राम की मूर्ति को देखने के लिए लोग खासतौर पर पहुंच रहे हैं। 500 Kg वजन वाली प्रतिमा की कीमत 30 करोड़ बताई जा रही है। ऑनलाइन पास फुल, रास्तों में लगे गैस हीटररामलला की आरती और दर्शन के लिए जारी किए जाने वाले ऑनलाइन पास पूरी तरह बुक हो चुके हैं। VIP दर्शन रोक दिए गए हैं। प्रशासन ने बढ़ती ठंड को देखते हुए रास्तों में गैस हीटर लगाए हैं। हालांकि राम मंदिर दर्शन के समय में किसी तरह की बदलाव नहीं किया गया है। मंदिर परिसर में किसी श्रद्धालु को ठहरने नहीं दिया जा रहा है। 5 सेकेंड के दर्शन के लिए 2.30 से 3 घंटे लग रहे हैं। 5 दिन पाठ, सिंगर सुरेश वाडेकर, अनूप जलोटा भजन सुनाएंगे रामनगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजन शुरू हो चुके हैं। 5 दिन चलने वाले आयोजनों के लिए राम जन्मभूमि परिसर में स्थित अंगद टीला पर भव्य पंडाल बनाया गया है। पहले दिन श्रीरामचरित मानस पाठ हुआ। श्री श्री मां आनंदमयी मानस परिवार के सदस्यों की ओर से श्रीरामचरित मानस के बालकांड का पाठ किया जा रहा है, यह पाठ 5 दिन तक चलेगा। हर दिन कल्चरल आयोजन भी होंगे। सिंगर सुरेश वाडेकर, अनूप जलोटा और तृप्ति शाक्या की ओर से रामलला परिसर में भजन सुनाए जाएंगे। .................. ये पढ़ें - अयोध्या–काशी में 2km लंबी लाइन, वृंदावन में महाकुंभ जैसी भीड़:बांके बिहारी मंदिर की अपील– 5 जनवरी के बाद ही दर्शन करने आएं नए साल से पहले काशी, मथुरा और अयोध्या में भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा है। अयोध्या में रामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 2–2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हैं। वृंदावन में तो महाकुंभ जैसी भीड़ जमा है। यहां पैर रखने लायक भी जगह नहीं है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं से वृंदावन न आने की अपील की है। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:40 am

माननीयों के लिए मंगवाईं 3 रशियन:कविराज सांसद बनने को बहुत बेचैन; अखिलेश ने 'बयानवीर काका' को आउट किया

ऊपर Video पर क्लिक करें और देखें... आज यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों की कौन सी बात खरी है....

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:40 am

व्योमिका बनीं हृदया, फैंसी ड्रेस में छाया देशभक्ति का रंग:भारत माता से लेकर झांसी की रानी तक, हस्तशिल्प उत्सव में बच्चों ने जगाया देशप्रेम

जोधपुर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में चल रहे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन हुआ। लघु उद्योग भारती महिला इकाई की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक बच्चों ने भारत माता, व्योमिका सिंह, झांसी की रानी और सैनिक के रूपों में देशभक्ति और संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया। व्योमिका सिंह की वेशभूषा धारण करने वाली हृदया पुरोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया। देशभक्ति और परंपरा का संगम मेला सह-संयोजक मीनू दुग्गड ने बताया कि जैसे ही नन्हे प्रतिभागी विविध परिधानों में मंच पर उतरे, दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। बच्चों का उत्साह, आत्मविश्वास और रचनात्मकता में देशभक्ति, परंपरा और आधुनिकता का सुंदर समन्वय देखने को मिला। कार्यक्रम में एसीपी छवि शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि शास्त्री नगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली विशिष्ट अतिथि रहे। उत्सव सह-संयोजक मोना हरवानी ने बताया कि रश्मि परिहार एवं कपिल मधुकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता समन्वयक निशा पंवार के अनुसार, पारंपरिक राजस्थानी परिधानों में सजी नन्ही बालिकाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया, वहीं कुछ बच्चों ने आधुनिक परिधानों के माध्यम से अपनी सशक्त सोच का परिचय दिया। व्योमिका सिंह से आर्मी तक के किरदार प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने व्योमिका सिंह, भारत माता, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, आर्मी, ग्रामीण परिधान और पंजाबी वेशभूषा सहित विभिन्न आकर्षक रूपों में प्रस्तुति दी। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती महिला इकाई की प्रांत सचिव बिंदु जैन, कंचन लोहिया, सह-समन्वयक शिल्पा अग्रवाल, सह-सचिव निधि सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मिनाक्षी हर्ष, सुधा गर्ग, रिनू जैन, चंदा मित्तल एवं रिचा डागा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। हृदया पुरोहित बनीं विजेता कार्यक्रम समन्वयक रश्मि शर्मा ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए बताया कि व्योमिका सिंह की वेशभूषा पहनकर सभी को प्रभावित करने वाली हृदया पुरोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पारंपरिक राजपूती वेशभूषा में सजी दुर्गा चौहान को द्वितीय स्थान मिला, जबकि भारत माता के स्वरूप में मंच पर उतरी वंशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं मॉडल बनी अवनी शर्मा एवं भारतीय परिधान में सजी प्रियांशी चौहान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:40 am

15 से ज्यादा टाउनशिप को मिलेगी राह:मास्टर प्लान की सड़क के लिए 35 पक्के निर्माणों पर चला बुलडोजर

नगर निगम की टीम ने सोमवार को रिमूवल की बड़ी कार्रवाई की। बिजलपुर से ट्रेजर टाउन होते हुए क्रिस्टल अपार्टमेंट तक सड़क बनाने में बाधक मकानों-दुकानों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान 150 लोगों की टीम, 3 पोकलेन, 4 जेसीबी के साथ ही 50 पुलिसकर्मी सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। विवाद की स्थिति न बने इसलिए पुलिस बल भी तैनात रहा। कुछ दिन का समय देकर लौटी टीमयहां बचे हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिन का समय दिया है, जिसके बाद दोबारा कार्रवाई होगी। मास्टर प्लान के अनुसार 30 मीटर चौड़ाई व 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क बनना है। कुछ लोगों ने कहा कि मकानों के निचले हिस्से पर की जा रही कार्रवाई के बाद 5 दिन में शेष बाधक हिस्सों को स्वयं हटा लेंगे लेकिन उसके लिए समय दिया जाए। मास्टर प्लान की सड़कें प्राथमिकता हैंये मास्टर प्लान की रोड है। लंबाई डेढ़ किमी है। इसमें कुछ अतिक्रमण हैं। कुछ दुकानें हैं व कुछ मकान हैं। कार्रवाई को लेकर पहले ही मुनादी करवा दी थी। मार्किंग भी कर दी थी।- दिलीप कुमार यादव, निगमायुक्त

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:37 am

राजस्थान में 31 दिसंबर को बारिश की चेतावनी:जानिए- नए साल के जश्न में कौनसे शहर में होगी बरसात, 1 जनवरी के लिए भी अलर्ट

राजस्थान में 31 दिसंबर को न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने वाले लोगों के प्रोग्राम में खलल पड़ सकता है। उत्तर भारत में सक्रिय होते एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण इस दिन राजस्थान में बादल छाने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। 11 जिलों में बारिश हो सकती है। इसके साथ 1 जनवरी को भी राज्य में घना कोहरा पड़ने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के अलावा शेखावाटी एरिया के जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 1 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। एक जनवरी की शाम से से ही प्रदेश में घना कोहरा पड़ने और अगले कुछ दिन कोहरा रहने के साथ सर्द हवा चलने की संभावना है। कोहरे, बादल से धूप कमजोर पिछले 24 घंटे में राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा रहा, जिससे कई जिलों में धूप कमजोर रही और दिन के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट हुई। अलवर, हनुमानगढ़, करौली में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। सबसे ठंडा दिन करौली में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:37 am

पीबीएम हॉस्पिटल:हृदय रोग के लक्षण वाले युवाओं के केस ज्यादा आ रहे पर जांच में नॉर्मल, ओपीडी 450 तक पहुंचा, एक्स्ट्रा बेड लगाए

हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में हृदय रोगियों की संख्या बढ़ गई है। रोज का ओपीडी 450 तक पहुंच गया है। हृदय रोग के लक्षण वाले युवाओं के केस ज्यादा आ रहे हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में जांच नॉर्मल आने पर उन्हें छुट्टी दी जा रही है। सर्दी के मौसम में अक्सर हृदय रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। दिसंबर बीत रहा है, लेकिन सर्दी ने अभी तक अपना रूप नहीं दिखाया है। फिर भी पीबीएम के हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल के आउटडोर में मरीजों की संख्या 450 तक जा पहुंची है। हृदय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि हृदय रोगी तो सामान्य रूप से उपचार के लिए आते ही हैं। इसके अलावा नए केस युवाओं के ज्यादा हैं। ज्यादातर युवा सीने में भारीपन, गैस बनना, सीने में दर्द की शिकायत लेकर आ रहे हैं। राहत की बात यह है कि जांच के बाद उनमें हार्ट की प्रॉब्लम नहीं पाई जा रही है। यह समस्या उनके खान-पान और दिनचर्या के कारण हो रही है। इससे बचने के लिए नियमित व्यायाम और वॉकिंग जरूरी है। हृदय रोग विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो नवंबर माह में कुल 1152 रोगी भर्ती हुए थे तथा 46 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। इसे सर्दी का असर नहीं माना जा रहा है, क्योंकि जुलाई में भी हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या इतनी ही थी। रोज 30-35 एंजियोग्राफी हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में रोज 30 से 35 मरीजों की एंजियोग्राफी हो रही है। हृदय रोग विशेषज्ञ के अनुसार सोमवार को 30 एंजियोग्राफी और सात एंजियोप्लास्टी हुई तथा एक मरीज के पेसमेकर लगाया गया। भास्कर इनसाइट — 72 बेड का है हॉस्पिटल, 100 बेड तक अतिरिक्त लगाने पड़ रहे हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में 72 बेड ही स्वीकृत हैं, जबकि रोज 50 मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। उनके लिए एक्स्ट्रा बेड लगाने पड़ रहे हैं। हॉस्पिटल में वर्तमान में 150 से 200 मरीज भर्ती हैं। इमरजेंसी में केवल चार ही बेड हैं। ज्यादा मरीज आने पर उन्हें सीसीयू में शिफ्ट किया जा रहा है। भास्कर नॉलेज — सर्दी में सिकुड़ती हैं रक्त वाहिकाएं, बढ़ जाते हैं हृदय रोगी सर्दी में हृदय रोगी इसलिए बढ़ जाते हैं क्योंकि ठंड से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। खून गाढ़ा होकर थक्के बनने का खतरा बढ़ता है। लोग कम सक्रिय रहते हैं और फ्लू/सर्दी-जुकाम जैसे संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है, जिससे हृदय पर तनाव पड़ता है। हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें, नियमित व्यायाम करें। किसी तरह का लक्षण होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। सर्दी अभी तक सामान्य रूप से ही पड़ रही है, लेकिन हृदय रोग के लक्षण वाले युवा ज्यादा आ रहे हैं। इसलिए ओपीडी बढ़ा हुआ है। -डॉ. पिंटू नाहटा, हृदय रोग विभागाध्यक्ष हृदय रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को सीसीयू में रखा जा रहा है। -डॉ. देवेंद्र अग्रवाल

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:36 am

तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार और रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कार का अगला शीशा टूट गया और बोनट बुरी तरह डैमेज हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस पास के लोगो के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने आए ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर के चलते रिक्शा सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। वही गाड़ी चालक ने भागने की कोशिश की, जिसके आगे जा कर लोगों ने रोक लिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि हादसे की सही वजह सामने आ सके। मामले में आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:34 am

मानवता की एकता के लिए सजेगा सर्व धर्म ग्रंथ सम्मान का कारवां

भास्कर न्यूज | लुधियाना मानवता, आपसी भाईचारे और समस्त धर्म ग्रंथों की गरिमा को समर्पित सर्व धर्म ग्रंथ सम्मान यात्रा का शंखनाद 1 जनवरी से होने जा रहा है। लुधियाना क्लब में आयोजित एक भव्य प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के मुख्य संचालक विजय दानव ने इस विशाल आयोजन की रूपरेखा साझा की। विजय दानव ने किसान आंदोलन में अपनी निस्वार्थ सेवा के लिए विख्यात राम सिंह राणा गोल्डन हट वाले के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह यात्रा समाज में सांप्रदायिक सद्भाव की नई मिसाल पेश करेगी। राम सिंह राणा ने बताया कि आज 30 दिसंबर को समाना टावर ग्राउंड में अखंड पाठ साहिब के शुभारंभ के साथ इस आध्यात्मिक अनुष्ठान की शुरुआत होगी। 1 जनवरी को पाठ की समाप्ति के बाद यह पैदल यात्रा श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। 15 दिवसीय इस यात्रा का पड़ाव पटियाला, श्री फतेहगढ़ साहिब, मंडी गोबिंदगढ़, जालंधर और करतारपुर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों से होते हुए 15 जनवरी को श्री दरबार साहिब में संपन्न होगा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:34 am

यूनियन-प्रशासन की बैठक, ओवरएज कर्मियों को पक्का करने पर भरोसा

भास्कर न्यूज | लुधियाना नगर निगम के जनरल हाउस की बैठक के दौरान हुए रोष प्रदर्शन के बाद निगम प्रशासन द्वारा तय समय अनुसार सोमवार को निगम कर्मचारी यूनियन की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम कमिश्नर, मेयर के अलावा विधायक विधायक रजिंदरपाल कौर छीना, कुलवंत सिंह सिद्धू, मदन लाल बग्गा और निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मकसद कर्मचारियों की लंबित मांगों पर चर्चा करना रहा। यूनियन के चेयरमैन नरेश धींगान ने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए मांग पत्र पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि यूनियन की पहली और प्रमुख मांग ओवरएज कर्मचारियों को तुरंत पक्का करने की थी। इस पर मौजूद विधायकों ने भरोसा दिलाया कि ओवरऐज कर्मचारियों को नियमित करने से संबंधित फाइल स्थानीय सरकार विभाग को भेजी जा चुकी है। साथ ही 2 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री के साथ इस मुद्दे पर विशेष बैठक कराने का आश्वासन भी दिया गया। बैठक में अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई, जिनमें कर्मचारी की मौत के बाद परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने, ठेकेदारी सिस्टम को खत्म करने और कूड़े का काम किसी निजी कंपनी को न सौंपने जैसे मुद्दे शामिल रहे। विधायकों और निगम प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों की इन समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। इस मौके पर नरेश धींगान ने निगम प्रशासन पर वाल्मीकि समाज के साथ अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चार-चार बार मांग पत्र देने के बावजूद उन्हें रद्दी में फेंक दिया जाता है, जो बेहद निंदनीय है। यूनियन ने साफ किया कि कूड़े का ठेका किसी निजी कंपनी को देना उन्हें मंजूर नहीं है। यदि ऐसा करने की कोशिश हुई तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में यूनियन के कई पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:33 am

संघ का शताब्दी वर्ष:जनवरी में 450 स्थानों पर होंगे हिंदू सम्मेलन

संघ के शताब्दी वर्ष के तहत जनवरी में सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। इसके तहत 450 से ज़्यादा हिंदू सम्मेलन होंगे। विभिन्न समाज मिलकर इसे आयोजित कर रहे हैं। इसमें अलग-अलग समाजों के हज़ारों परिवार शामिल होंगे। इसके लिए स्वयंसेवक व समाजों के पदाधिकारी, सदस्य घर-घर निमंत्रण देने पहुँच रहे हैं। महानगर के 5 ज़िलों व 34 नगरों की 450 बस्तियों में ये सम्मेलन होंगे। ज़्यादातर सम्मेलन 11 जनवरी, रविवार को होंगे। कुछ सम्मेलन 16 व 18 जनवरी को भी होंगे। हर सम्मेलन में संबंधित बस्ती में आने वाली कॉलोनियों, मोहल्लों के हर हिंदू परिवार को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन स्थल भी तय किए जा चुके हैं। संघ के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर विभिन्न समाजों के पदाधिकारी दो माह से इसकी तैयारी कर रहे हैं। लगातार बैठकें चल रही हैं। सोमवार को आनंद नगर में आयोजन स्थल पर होने वाली व्यवस्था का भूमिपूजन किया गया। संयोजक दुर्गेश अग्रवाल की मौजूदगी में अलग-अलग समाजों के प्रतिनिधि व संघ के स्वयंसेवकों ने आयोजन पर चर्चा की। प्रभातफेरी, साइकिल रैली व बैठकों के ज़रिए हो रही तैयारी हिंदू सम्मेलनों को लेकर संघ की सैकड़ों बैठकें हो चुकी हैं। साइकिल रैली, प्रभातफेरी और समाजों की बैठकों का दौर चल रहा है। संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर यूँ तो आयोजन की शुरुआत पिछले साल जनवरी में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में घोषवादन के साथ ही हो गई थी। उसके बाद भी लगातार कई बड़े आयोजन हुए। हाल ही में दत्तात्रेय होसबाले की मौजूदगी में दो दिन तक अलग-अलग आयोजन हुए। इस बार जो आयोजन होने जा रहे हैं, उनमें सैकड़ों समाजों की सीधी सहभागिता रहेगी। हर बस्ती से लोग परिवार सहित शामिल होने जा रहे हैं। बौद्धिक चर्चा होगी, सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रम, आख़िर में समरसता भोज भी हिंदू सम्मेलन के दौरान 4 से 6 घंटे कार्यक्रम चलेंगे। इसमें दो घंटे तक सामाजिक समरसता, हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों व अन्य विषयों पर चर्चा होगी। समाज से जुड़े लोग इसमें विचार रखेंगे। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें बच्चों की भी सहभागिता होगी। आख़िर में समरसता भोज भी होगा। इसमें सभी साथ बैठकर भोजन करेंगे। बांग्लादेश में जो हो रहा, उस पर भी बात रखेंगे बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं, उससे भी समाज में आक्रोश है। इस घटनाक्रम के बाद कई समाजों ने मिलकर यह तय किया है कि सम्मेलन में वे इस मुद्दे पर भी बात रखेंगे, ताकि हिंदू समाज एकजुट होकर पूरी दुनिया को संदेश पहुँचा सके। लव जिहाद जैसे मुद्दों पर भी समाज को जागरूक किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:33 am

जल परामर्शदात्री समिति की बैठक आज:4 जनवरी से 3 में से एक और उसके बाद चार में से दो बारी मिलने लायक पानी

इंदिरा गांधी नहर के किसानों की चार समूह की बारी 4 जनवरी को खत्म हो रही है। अब नहर विभाग को नई बारियां तय करनी हैं। इसके लिए मंगलवार को हनुमानगढ़ जोन की जल परामर्शदात्री समिति की बैठक में निर्णय होगा। फिलहाल जो पानी के हालात हैं, उसके हिसाब से किसानों को जनवरी में 3 समूह की एक और उसके बाद चार समूह की एक बारी पानी मिलने की आस है। जनवरी के पहले सप्ताह में मौसम विभाग ने मावठ के आसार जताए हैं। दरअसल मौसम विभाग ने 31 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत दिए हैं। इससे बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और शेखावाटी क्षेत्र में मावठ होने के आसार हैं। सिंचाई की एक बारी पानी और थोड़ी सी मावठ बराबर सा असर दिखाती है। पोंग डेम में 1360 फीट के आसपास पानी है, मगर उसमें राजस्थान की हिस्सेदारी अब बराबर की नहीं बची। पानी की आवक 3361 क्यूसेक है, जबकि निकासी 9300 के आसपास है। सिर्फ सिंचाई ही नहीं, मार्च से जुलाई तक पीने का पानी भी नहर से ही लेना है। ऐसे में नहर प्रशासन कोशिश कर रहा है कि अभी सर्दी है, पानी की खपत कम है। ऊपर से मावठ के भी आसार हैं, तो अभी 3 समूह की एक बारी किसानों को दे दी जाए। जब फरवरी करीब होगी और तापमान बढ़ेगा, तब सिंचाई की ज्यादा जरूरत होगी, तो उस वक्त चार समूह की बारी में पानी दिया जाए। इसी कार्ययोजना पर नहर प्रशासन काम कर रहा है, मगर निर्णय मंगलवार को होने वाली जल परामर्शदात्री समिति की बैठक में होना है। इसमें तमाम विधायक भी सदस्य होते हैं। जो सत्ताधारी दल के विधायक हैं, उन पर ज्यादा दबाव है क्योंकि किसानों ने पहले ही अपना पत्ता फेंक दिया है कि उन्हें चार समूह की ही बारी चाहिए। सूत्र बताते हैं कि अगर जनवरी में चार समूह की बारी में पानी मिला तो फरवरी में 3 समूह की बारी हो जाएगी। बीकानेर से दो विधायक हनुमानगढ़ और एक जैसलमेर के सदस्य नहर विभाग में दो जल परामर्शदात्री समितियां हैं। एक हनुमानगढ़ और दूसरी जैसलमेर। हनुमानगढ़ वाली प्रथम स्टेज की है, जिसमें बीकानेर के खाजूवाला और लूणकरणसर विधायक सदस्य होते हैं। जैसलमेर वाली समिति में कोलायत विधायक सदस्य होते हैं। निर्णय अमूमन वही मान्य होता है, जो हनुमानगढ़ समिति करती है, क्योंकि पंजाब से लाइजनिंग का काम हनुमानगढ़ का ही होता है। ऐसे में मंगलवार को बीकानेर के दो विधायक सदस्य बनकर जाएंगे, जिसमें लूणकरणसर विधायक कैबिनेट मंत्री भी हैं। पंजाब से सहयोग की आस कम पंजाब से इस वक्त पानी के मामले में सहयोग की संभावना कम है। इसकी दो प्रमुख वजहें हैं। पहली वजह यह है कि पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जो बिल्कुल नहीं चाहेगी कि राजस्थान की भाजपा सरकार आसानी से किसानों को खुश करे, क्योंकि पानी का ज्यादातर मामला पंजाब पर निर्भर है। बीबीएमबी तो एक संस्था बनकर रह गई है। वह निर्णायक भूमिका में इसलिए नहीं आती, क्योंकि बीबीएमबी में भी पंजाब का बोलबाला है। फरवरी में गेहूं की फसल को पानी चाहिए फरवरी तक अमूमन सरसों, चना समेत अन्य फसलें पक चुकी होती हैं या पकाव पर होती हैं। फरवरी में ज्यादातर गेहूं और जौ को पानी चाहिए होता है। गेहूं को न्यूनतम 7 बार सिंचाई की जरूरत पड़ती है। खाजूवाला बेल्ट में हनुमानगढ़ जोन का असर है, इसलिए यहां किसान गेहूं की बुवाई करते हैं। इसलिए खाजूवाला से दबाव है कि चार समूह की सिंचाई मिले। मैं किसानों की मांगों से सहमत हूं। हनुमानगढ़ चीफ इंजीनियर, जयपुर चीफ इंजीनियर और पंजाब में चीफ इंजीनियर से बात कर चुका हूं। मैंने अपना पक्ष मीटिंग से पहले रख दिया है। अब मंगलवार को देखते हैं क्या निर्णय होता है। -डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विधायक खाजूवाला

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:32 am

ग्वालियर में बुजुर्ग महिला से नकली पुलिसकर्मी बनकर लूटी चूड़ियां:24 घंटे बाद भी बदमाश बेसुराग, पुलिस खंगाल चुकी 200 से ज्यादा CCTV कैमरे

ग्वालियर में नकली पुलिसकर्मी बनकर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंदा रामानी से सोने की चूड़ियां लूटने वाले दो अज्ञात बदमाशों का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बदमाशों ने चेकिंग का भय दिखाकर महिला से लगभग 3 लाख रुपए मूल्य की दो तोला सोने की चूड़ियां लूटकर ले गए थे। यह घटना शनिवार शाम करीब 6:30 बजे झांसी रोड थाना क्षेत्र के चेतकपुरी इलाके में हुई थी। बुजुर्ग महिला चंदा रामानी विजय नगर अपने दामाद और बेटी से मिलने के बाद टहलकर अपने घर लौट रही थीं, तभी बदमाशों ने उन्हें रोका था। उस दौरान बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला को चेकिंग के नाम पर डराया था। उन्होंने बुजुर्ग महिला से सोने की चूड़ियां उतरवा लीं और उन्हें कागज में लपेटकर पीतल की चूड़ियां थमा दीं। बदमाशों ने महिला से कहा कि घर जाकर खोलकर पहन लेना। लूट की वारदात के बाद महिला ने झांसी रोड थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने बदमाशों का पता लगाने के लिए घटनास्थल से हर 100 मीटर की दूरी पर लगे करीब एक दर्जन से अधिक CCTV कैमरे खंगाले हैं। बता दें कि पुलिस पिछले 24 घंटों में 500 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज चेक कर चुकी है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने इस मामले में पुराने अपराधियों को भी थाने बुलाकर पूछताछ की है। जिससे अज्ञात बदमाशों का कुछ सुराग लगाया जा सके।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:30 am

ट्रैफिक पुलिस ने लिखा आप हमारे मेहमान न बनें:इंदौर में 31 दिसंबर को लेकर जारी किया पोस्टर, कहा- आएंगे वाहन से, जाएंगे पैदल

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर को लेकर अलग अंदाज में चेतावनी दी है। इसे लेकर एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें लिखा है कोशिश करें, आप हमारे मेहमान ना बनें। 31 दिसंबर को जहां इंदौर पुलिस मैदान में रहेगी वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान भी जगह-जगह चेकिंग पाइंट पर नजर आएंगे। शहर के अंदर के साथ ही शहर के बाहर भी चेकिंग चलेगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनोखे अंदाज में दी गई चेतावनी का पोस्टर काफी वायरल भी हो रहा है। पुलिस ने इस पोस्टर के माध्यम से चेतावनी दी है कि नशा करके गाड़ी ना चलाए। जिससे खुद की और दूसरों की जान जोखिम में ना आ जाए। कई लोग नशे में चलाते है गाड़ी बता दें, 31 दिसंबर को कई जगह नए साल के जश्न का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा होटल, बार-पब में भी कई आयोजन होते है। जिसमें कई लोग शराब का सेवन भी करते है। शराब के नशे में लोग गाड़ी ना चलाए और हादसों का शिकार ना हो इसलिए पुलिस जगह-जगह चेकिंग करेगी और नशे में गाड़ी चलाने वालों की गाड़ी जब्त करेगी। बताया जा रहा है कि 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी 31 दिसंबर को ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया चेतावनी का अनूठा पोस्टर ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर को लेकर एक पोस्टर जारी किया है। जो काफी वायरल भी हो रहा है। इस पोस्टर में लिखा है कोशिश करें, आप हमारे मेहमान न बनें। 31 दिसंबर की रात विशेष संदेश सिर्फ हमारे खास मेहमानों के लिए नशे में वाहन चलाने वाले तेज या लापरवाही से वाहन चलाने वाले स्टंटबाजी कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले आप आएंगे वाहन से, लेकिन जाएंगे पैदल। समय पूरी रात, स्थान नजदीकी पुलिस स्टेशन। इस पोस्टर में ये भी लिखा है कि अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाएं। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:30 am

सिंहस्थ की तैयारी:16 नई लाइन बनेंगी, हर दिन 32 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन हो सकेगा

सिंहस्थ और अगले पांच साल की तैयारियों को देखते हुए रेलवे इंदौर, लक्ष्मीबाईनगर, महू, उज्जैन सहित अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ा रहा है। रेलवे के प्लान के अनुसार इंदौर-उज्जैन क्षेत्र में सात नई पिट लाइन, 16 नई स्टेबलिंग लाइन हो जाएंगी। इससे प्रतिदिन 21 प्राइमरी मेंटेनेंस और 11 प्लेटफॉर्म रिटर्न ट्रेनों सहित कुल 32 अतिरिक्त ट्रेनों की संचालन की क्षमता बढ़ेगी। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार अगले पांच साल में प्रमुख शहरों की नई रेल गाड़ियों के संचालन की क्षमता को वर्तमान स्तर से दोगुना करना आवश्यक है। इसके तहत स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण, नए प्लेटफॉर्म, पिट लाइन, स्टेबलिंग/होल्डिंग एरिया, कोचिंग सुविधाएं और स्टेशन विकास के कार्य शामिल हैं। इंदौर में स्टेशन बिल्डिंग, महू में प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जा रही इंदौर रेलवे स्टेशन लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन महू में यह सब तैयारी उज्जैन जंक्शन पर ये काम

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:30 am

भोपाल के ईरानी डेरे का कुख्यात राजू कौन?:12 राज्यों में नेटवर्क, पहले खुद करता था चोरी और ठगी, अब सरदार बनकर दे रहा संरक्षण

भोपाल में लुटेरे, चोर और ठगों का पनाहगार ईरानी डेरा यूं ही बदनाम नहीं है, यहां रहने वाले करीब 70 परिवारों में हर एक घर में किसी न किसी का क्रिमिनल रिकार्ड है। ये न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश के 12 राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते आए हैं। गिरोह बनाकर दूसरे राज्यों में फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर नकली सेल टैक्स, कस्टम, सीबीआई और पुलिस अधिकारी बनकर लूट ठगी की वारदातें करते हैं। पूरी वारदात पहले से प्लान की होती है। पकड़े जाने पर सदस्य कभी भी साथियों के नाम नहीं बताते हैं। लूट-चोरी की रकम डेरे के सरदार को दी जाती है। सरदार ही तय करता है कि वारदात कर लौटे गिरोह के सदस्यों को कितना हिस्सा देना है। वहीं, पुलिस गिरफ्त में आने पर सरदार अपने गिरोह के सदस्य को छुड़ाने से लेकर उनकी गैर मौजूदगी में परिवार के पालन पोषण तक का जिम्मा उठाता है। सरदार का चयन कबीले की पंचायत में किया जाता है। जिसकी दावेदारी का क्राइटेरिया पुराना क्रिमिनल रिकाॅर्ड होता है। यानी उस कितने गंभीर मामले दर्ज हैं, इस पर सरदार की दावेदारी निर्भर करती है। भोपाल की अमन कॉलोनी ईरानी डेरे की सरदारी इन दिनों दो भाई राजू ईरानी और जाकिर ईरानी के पास है। तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस राजू ईरानी तक पहुंचने में नाकाम हो जाती है। ऐसे में पुलिस ने 28 दिसंबर को एक बार फिर राजू ईरानी की गिरफ्तारी के लिए दी दबिश थी। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। जिसका फायदा उठाकर राजू फरार होने में कामयाब हो गया। दैनिक भास्कर ने इसके बाद डेरे से जुड़ी जानकारियां जुटाई। जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। इनका नेटवर्क कितने राज्यों में है? कैसे ये अपराधों को अंजाम देते हैं। पढ़िए यह रिपोर्ट... 12 राज्यों में फैला है गैंग का नेटवर्कपुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस गैंग का नेटवर्क करीब 12 राज्यों में फैला हुआ है। सबसे ज्यादा वारदातें महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के जिलों में की गई हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान पुलिस लंबे समय से गैंग के मुख्य सरगना राजू ईरानी और उसके साथियों की तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस भी पहले ईरानी डेरे से जुड़े दो बदमाशों का एनकाउंटर कर चुकी है। खास बात यह है कि महज 12 साल पहले बसे डेरे का सरदार राजू अरबों की संपत्ति का मालिक है। उसके बच्चे शिक्षित हैं। एक बेटी ने बीडीएस की डिग्री ली है। जबकि डेरे के अधिकतर लोगों के बच्चों का पढ़ाई-लिखाई से कोई वास्ता नहीं रहता है। वारदातों के लिए महीनों का सफरईरानी डेरे में रहने वाले अपराधी चोरी, लूट, ठगी जैसी वारदातों के लिए महीनों कबीले से दूर दूसरे शहर और राज्यों में रहते हैं। इसे सफर में होना कहा जाता है। इस दौरान कबीले के युवक आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। पकड़े जाने पर भी माल को सुरक्षित कबीले तक पहुंचाने के लिए दो युवक होते हैं। सफर में जाने वाले युवकों के गिरोह के साथ हर समय दो युवक ऐसे होते हैं जो वारदात में सीधे तौर पर शामिल नहीं होते लेकिन घटना के बाद मिले माल को लेकर सुरक्षित कबीले तक लाने की जिम्मेदारी इनकी होती है। इसके लिए कई बार आरोपी बाय रोड लग्जरी कार और बाइक से सैकड़ों किलोमीटर तक का सफर तय करते हैं। रिश्तेदारी का भी मिलता है फायदाजांच के दौरान यह भी सामने आया है कि गैंग के कई सदस्य आपस में रिश्तेदार हैं। इनके रिश्ते महाराष्ट्र और राजस्थान में बसे परिवारों से जुड़े हुए हैं, जिसकी वजह से वहां इनका नेटवर्क मजबूत बना रहा। यही कारण है कि यह गैंग दिल्ली, मुंबई, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में बेखौफ होकर वारदात करता रहा। 2014 में 39 घरों में आगजनी के बाद चर्चा में आया डेराअमन कॉलोनी में शिया (ईरानी) समुदाय के कुछ 30 से अधिक परिवारों ने 2014 को एक साथ अपने मकान बनाए। इस क्षेत्र में आफताब मस्जिद के पास पड़ी खाली जमीन पर वे लोग कब्जा कर इमामबाड़ा बनाना चाहते थे। सुन्नी समुदाय इसका विरोध किया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हुए। दोनों तरफ से मारपीट पत्थरबाजी हुई। बाद में ईरानियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर मामला शांत कराया था। 12 दिसंबर 2014 को काॅलोनी में फोर्स तैनात कर दिया था। ईरानी समुदाय के लोग भी रात भर जागकर पहरा देते रहे। सुन्नी समुदाय के लोग लाठी-डंडे, हथियार एवं पेट्रोल लेकर अमन कॉलोनी पहुंचे और चारों ओर से रास्ते बंद कर दिए। घरों में घुसकर हमला शुरू कर दिया। खूनी संघर्ष करीब एक घंटे से अधिक समय तक चला। इस दौरान दोनों पक्षों ने करीब 39 मकानों में आगजनी की। दर्जनों लोग घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने किया था एनकाउंटरइसी साल जुलाई महीने में दिल्ली पुलिस ने अमन कॉलोनी निवासी ईरानी गैंग के दो सदस्यों- मुर्तजा अली उर्फ दमार (38) और सिराज अली (40) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस को उनके दिल्ली में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इंद्रप्रस्थ पार्क के पास रात में घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए थे। जांच में सामने आया कि दोनों के खिलाफ देश के कई राज्यों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी और ठगी जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। वे कई मामलों में फरार चल रहे थे। दिल्ली पुलिस ने दोनों के खिलाफ नया केस दर्ज किया था। सागर पुलिस पर मिर्च पाउडर फेंका, पथराव किया थाईरानी डेरे के 4 कुख्यात बदमाश साल 2020 में 9-10 नवंबर को वे सागर जिले के खुरई पहुंचे थे। यहां एक ज्वेलर्स शॉप में खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर रेड की बात कही और जरूरी दस्तावेज मांगे। दुकानदार को शक होने पर आरोपियों ने गन पॉइंट पर जेवरात से भरा बैग लूटा और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान- रिजवान हुसैन, गुलाम उर्फ काकड़ी, तकबीर अली और खैबर अली के रूप में गई। जांच में सामने आया कि वे भोपाल के ईरानी डेरे के निवासी हैं और राजू की गैंग के सदस्य हैं। इसके बाद खुरई पुलिस उनकी तलाश में भोपाल पहुंची। छोला और निशातपुरा पुलिस के साथ अमन कॉलोनी में तड़के दबिश दी और दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। लेकिन बदमाशों को ले जाते समय ईरानी डेरे के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इनमें से कुछ लोगों ने पुलिस पर मिर्च पाउडर फेंक दिया, फिर पथराव होने लगा। हालात बिगड़ने पर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पत्थर लगने से 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार किए बिना ही भागना पड़ा था। दुबई तक जुड़े हैं गिरोह के तार20 दिसंबर 2025 को हबीबगंज थाना इलाके में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने एक वेटरनरी डॉक्टर से मोबाइल फोन लूटा था। फरियादी डॉ. मोहित सिंह बघेल मूल रूप से भिंड के निवासी हैं। भागते समय लुटेरों की बाइक आगे जाकर एक वाहन से टकरा गई। दोनों लुटेरे घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार दोनों लुटेरे- अली हसन (19) और मो. अली (19) ईरानी डेरे में ही रहते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे महंगे मोबाइल फोन लूटकर मुंबई भेजते हैं, जहां से उन्हें दुबई पहुंचा दिया जाता है। अब तक इनकी हो चुकी गिरफ्तारीरविवार को हुई कार्रवाई के बाद पुलिस ने तन्नु सकीना नवबहार, कुबरा नूरजहां अफसरा, यासिम फातिमा सलमा, हसीब अली मरीना साबिर, अली जिशान खान रिजवान, मो. शादिक अली इशान, शादिक हुसैन जफर अली, अली अजीज सैयद मिसम, अली आबिद अली अरवाज, खान तोफिक हुसैन, मो. अली रकीब खान हैदर, जाफरी हजरत अली वनी, हसन सब्बीर अली जुबैर, अली अली रजा तालिब उर्फ, गाय अली सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... भोपाल के ईरानी डेरे में पुलिस से झूमाझटकी-पत्थर फेंके भोपाल में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया। पहले स्थानीय महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका, फिर पुरुषों के साथ मिलकर जवानों से झूमाझटकी की। पुलिस ने लाठी चार्ज कर हंगामाइयों को खदेड़ा। बलवा करने के आरोप में 24 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पूरी खबर यहां पढ़ें... भोपाल के ईरानी डेरे की दिल्ली तक दहशत भोपाल में अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे में रविवार को पुलिस पर हमला हो गया। निशातपुरा के इस इलाके में रहने वाले ज्यादातर लोग देशभर में लूट, चोरी और ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए बदनाम हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:30 am

कड़ाके की ठंड में वाराणसी-निगम का अलाव का दावा फेल:पार्षद प्रतिनिधि बोले- पांच पॉइंट के लिए आ रही 40Kg लकड़ी, सुपरवाइजर कर रहे खेल

'हमने अपने वार्ड में पांच पॉइंट लिख के दिए हैं। ताकि जनता को ठंड से राहत मिल सके लेकिन सिर्फ दो पॉइंट आगा गंज कटरा और छोहरा पर लकड़ी गिर रही है। अधीनस्थ अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह से आप के पांचों पॉइंट पर लकड़ी गिरने का रिकार्ड है। वहीं सुपरवाइजर कमालू दो दिन से दो पॉइंट के लिए सिर्फ 40Kg लकड़ी गिराकर जा रहा है। ऐसे में वार्ड में लोग अलाव का अभी भी इंतजार कर रहे हैं। नगर आयुक्त को चाहिए की वो इसका भी रियल्टी चेक करें।' ये कहना है वाराणसी नगर निगम के वार्ड नंबर- 94 कमल गढ़हा की पार्षद नूरजहां परवीन के पति और प्रतिनिधि बेलाल अंसारी का ; बेलाल ने कहा कड़ाके की ठंड में नगर निगम सिर्फ सार्वजनिक स्थलों जो 335 चयनित हैं। वहां अलाव की व्यवस्था कर रहा है। लेकिन वार्डों में नहीं। वार्ड नंबर- 63 की पार्षद शाबान अंसारी के पति और प्रतिनिधि हाजी वकास अंसारी ने भी निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कड़ाके की ठंड एक सप्ताह से अधिक से पड़ रही और लकड़ी आना दो दिन से शुरू हुई है। ऐसे में वार्ड के लोग परेशान हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद वाराणसी नगर निगम लगातार 400 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने की बात कर रहा है। लेकिन इन दावों की पड़ताल में कई स्थानों पर अधीनस्थ द्वारा लापरवाही की बात सामने आयी। जिसपर दैनिक भास्कर ने वाराणसी के आदमपुर जोन के दो वार्डों में रियलिटी चेक किया। जहां ज्यादातर लोग अपने से लकड़ी जलाकर आग तापते दिखे तो पार्षदों ने नगर निगम के सुपरवाइजर पर लकड़ी चोरी का आरोप भी लगाया। पढ़िए रिपोर्ट... सबसे पहले जानते हैं वार्ड नंबर 63 जलालीपुरा में क्या है अलाव का हाल ? और कितने पॉइंट के लिए मिल रही कितनी लकड़ी ?... पांच पॉइंट लकड़ी की भेजी है डिमांड वाराणसी के जलालपुरा वार्ड की पार्षद शबाना अंसारी के पति और पार्षद प्रतिनिधि हाजी वकास अंसारी ने बताया - हमारा वार्ड नए परिसीमन के बाद बड़ा हो गया है। हमारे यहां 17000 वोटर और लगभग 35 से 40 हजार आबादी है। इस वर्ष जब वार्ड से अलाव की डिमांड मांगी गयी तो हमें संबंधित अधिकारी को 5 पॉइंट की डिमांड बनाकर भेजी थी। हमारे वार्ड में 6 मोहल्ले हैं। लेकिन एक सप्ताह से अधिक से पड़ रही कड़ाके की ठंड में पिछले दो दिनों से अलाव के लिए लकड़ी आ रही है। लेकिन महज दो पॉइंट के लिए 40 किलो लकड़ी ही नगर निगम की गाड़ी गिरा रही है। दो पॉइंट पर नाम मात्र अलावा, जनता परेशान हाजी वकास अंसारी ने कहा - दो पॉइंट पर जल रही लकड़ी भी नाकाफी है। लकड़ी एक घंटे में जलकर खत्म हो जा रही है। क्योंकि थोड़ी-थोड़ी करके हर पॉइंट पर हमें लकड़ी भेजना पड़ रहा है। नगर निगम हर वर्ष हमें लकड़ी जलाने को देता है। लेकिन इस बार अभी लकड़ी सिर्फ सार्वजनिक स्थल को नगर निगम ने 385 चिह्नित किए हैं। वहां जलाई जा रही है। जिस तरह से वार्डों में इस ठंड में लकड़ी मिलनी चाहिए थी। वह नहीं मिल रही है। लकड़ी एक जगह खत्म होने से स्थानीय लोग पार्षद पर आरोप लगा रहे हैं। नगर आयुक्त से लगाई गुहार हाजी वकास अंसारी ने नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल से गुहार लगाईं। उन्होंने कहा - वार्डों में हर साल लकड़ी हर पॉइंट पर अच्छी गिरती थी। लेकिन इस बार हमारे यहां 40 किलो लकड़ी उतारकर गाड़ी चली जा रही है। हमें ई-रिक्शा में लड़वाकर उसे अभी पॉइंट पर थोड़ी-थोड़ी उतरवाना पड़ रहा है। हमारी नगर आयुक्त से अपील है कि वार्डों में अलाव जलाये ताकि जनता परेशान न हो। स्थानीय निवासी बिस्मिल्लाह अंसारी ने बताया - ठंड जिस हिसाब से बढ़ता जा रहा है। पार्षद हम लोगों को जो लकड़ी मिल रही है। वह नाकाफी है। वार्ड में कम से काम दस पॉइंट पर लोगों को अलाव मिलना चाहिए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा राहत पा सकें। अब जानिए वार्ड नंबर 94 कमलगढ़हा में क्या है अलाव का हाल ? और कितने पॉइंट के लिए मिल रही है लकड़ी... दो दिन से गिर रही अलाव की लकड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर- 94 कमलगढ़हा की पार्षद नूरजहां परवीन के पति और प्रतिनिधि बेलाल अंसारी ने बताया - बनारस में ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। ऐसे में नगर निगम अलाव के दावे कर रहा है। लेकिन वाराणसी के वार्ड नंबर 94 में अलाव की व्यवस्था अभी तक नाकाफी है। हमारे वार्ड में सिर्फ दो दिन हुए लकड़ी गिरते। हमने पांच पॉइंट पर लकड़ी की मांग की है पर सिर्फ 40 किलो लकड़ी गिराई जा रही है। वो भी सिर्फ दो पॉइंट आगा गंज कटरा और छोहरा पर जबकि हमारा डिमांड लेटर 5 पॉइंट का है। सुपरवाइजर कर रहा है खेल बेलाल अंसारी ने बताया - दो जगह लकड़ी गिरने के बारे में जब आमने अधीनस्थ अधिकारी से इस सम्बन्ध में बात की तो उन्होंने कहा आप के क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से 5 पॉइंट पर लकड़ी गिराई जा रही है। इसकी डिटेल रोजाना आ रही है। जबकि सुपरवाइजर कमालू सिर्फ दो स्थानों पर लकड़ी गिराकर चला जा रहा है। रिपोर्ट पांच पॉइंट की बन रही है। हमारा वार्ड बड़ा है। कुल 12000 वोटर और 25 हजार की आबादी है। क्षेत्रफल भी बड़ा है। ऐसे में हमारे यहां 8 से 10 पॉइंट पर लकड़ी गिरनी चाहिए। मुसाफिरों की मिलेगी राहत बेलाल अंसारी ने कहा - हमारे वार्ड में गोलगड्डा, अलईपुर स्टेशन, कटीली मैदान, छमुहानी, प्याले गढ़हा, छोहरा आदि बड़ी जगहों पर अलाव की जरूरत है। इससे रेहड़ी, पटरी और मुसाफिरों को राहत मिलेगी। हमारी नगर आयुक्त से अपील है कि वो वार्डों में भी ध्यान दें।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:30 am

करनाल में 16 वर्षीय शुभम हत्याकांड में नया मोड़:सुराग देने पर 20 हजार का इनाम घोषित,राज्य अपराध शाखा अंबाला ने की घोषणा

करनाल जिले के घरौंडा थाना क्षेत्र के गांव चौरा में 16 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या के मामले में अब राज्य अपराध शाखा अंबाला की एंट्री के साथ जांच ने नया मोड़ ले लिया है। लंबे समय से हत्या के आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं और मामले में कोई ठोस प्रगति नहीं होने के चलते अब राज्य अपराध शाखा ने इस केस के खुलासे के लिए इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति इस हत्या से जुड़ी ठोस और विश्वसनीय सूचना देता है तो उसे नकद इनाम दिया जाएगा। हत्या के खुलासे के लिए 20 हजार रुपये का इनामराज्य अपराध शाखा अंबाला की ओर से शुभम हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त या अभियुक्तों की जानकारी देने वाले को 20 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह इनाम सक्षम अधिकारी की संतुष्टि और सूचना के सत्यापन के बाद ही दिया जाएगा। अभियोग दर्ज, जांच अभी भी जारीयह मामला अभियोग संख्या 381 के तहत थाना घरौंडा में दर्ज है। शिकायत गांव चौरा निवासी बाली देवी ने दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनके 16 वर्षीय बेटे की गांव में ही हत्या कर दी गई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार यह अभियोग शुभम की हत्या के संबंध में दर्ज किया गया है और इसमें जांच अभी भी जारी है। हालांकि, छह महीने के करीब समय बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। दूध लेने गया था शुभम, फिर नहीं लौटा घरघटना 29 जून की रात की है। गांव चौरा में रहने वाला शुभम दूध लेने के लिए गांव की डेयरी पर गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। कुछ समय बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी मां को सूचना दी कि शुभम गांव की एक सुनसान गली में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची मां ने देखा बेटे का शवसूचना मिलते ही बाली देवी मौके पर पहुंचीं। वहां उन्होंने देखा कि उनका बेटा गली में मृत अवस्था में पड़ा था। उसके गले पर चोट के निशान थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टिपोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शुभम की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि शुभम के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे। आशंका जताई गई कि पांच से छह लोगों ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या की। गांव के ही दो लोगों पर गंभीर आरोपबाली देवी ने अपने बयान में गांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र खुराना उर्फ बिल्ला और राजेंद्र तोमर पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले उनकी बेटी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत उन्होंने घरौंडा थाने में दी थी। उसी रंजिश के चलते आरोपी परिवार उनके बेटे से दुश्मनी रखने लगा था। खुली धमकियां देने का आरोपमां का आरोप है कि शिकायत के बाद से ही आरोपी परिवार शुभम को लगातार धमकियां देता था और कहता था कि उसे जान से मार देंगे। बाली देवी का कहना है कि पुलिस को इस बारे में पहले भी जानकारी दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पूछताछ हुई, लेकिन नतीजा शून्यहत्या के बाद 2 जुलाई को पुलिस ने तीन लोगों से पूछताछ जरूर की, लेकिन कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया। इसके बाद से जांच की रफ्तार धीमी पड़ गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस शुरुआत से ही मामले को गंभीरता से नहीं ले रही और आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़बाली देवी ने बताया कि उनके पति की करीब आठ साल पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद उनके देवर और जेठ की भी मौत हो गई। मजबूरी में वह अपने मामा के घर रहने लगीं और सफाई का काम करके बेटे और बेटी का पालन-पोषण कर रही थीं। शुभम परिवार का एकमात्र सहारा था, जिसकी मौत ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालमां का आरोप है कि पुलिस ने इस केस में लापरवाही बरती। उन्होंने कहा कि सबूतों से छेड़छाड़ हुई और जांच को जानबूझकर कमजोर किया गया। उनका कहना है कि यदि छह महीने बाद भी हत्या का खुलासा नहीं होता, तो यह पुलिस की बड़ी नाकामी है। अब इनाम की घोषणा के बाद परिजनों को उम्मीद है कि शायद इस मामले में कोई नया सुराग सामने आ सके।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:30 am

आज पूरे हरियाणा में छाएगा कोहरा:5 जिलों में ओरेंज अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ से ठंड बढ़ेगी, 1 जनवरी से स्कूलों में छुटि्टयां

पूरे हरियाणा में आज कोहरा छाने के आसार हैं। खासकर हरियाणा के 5 जिलों कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और यमुनानगर में गहरा कोहरा छा सकता है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकि प्रदेश में येलो अलर्ट रहेगा। यानि हल्का कोहरा इन इलाकों में सुबह के समय देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में एक्टिव होगा इससे पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश होगी। इसके कारण हरियाणा में ठंड और बढ़ सकती है। वहीं सर्दी के मौसम को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक जनवरी से 15 जनवरी तक छुटि्टयों का ऐलान कर दिया है। वहीं कोहरे के कारण अधिकतर ट्रेनें देरी से चल रही है। नए साल के जश्न बीच करवट लेगा मौसममौसम विभाग के अनुसार नए साल के जश्न के बीच मौसम करवट लेने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं। सोमवार को तापमान की बात करें तो हिसार प्रदेश सबसे ठंडा रहा वहीं सिरसा में पारा सबसे ज्यादा रहा। हिसार में न्यूनतम तापमान 2.1C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम है। वहीं प्रदेश में सबसे गर्म दिन सिरसा और भिवानी में रहा। यहां अधिकतम तापमान 20.6C दर्ज किया गया। राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 2.7C की कमी आई है। एक्सपर्ट ने बताया आगे कैसे रहेगा मौसम चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में मौसम आमतौर पर 2 जनवरी तक परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान 30 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना है। परंतु 31 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 31 दिसंबर रात्रि से 1 जनवरी के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बादलवाई रहने और कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी और नमी बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में पर अलसुबह धुंध भी रहने की संभावना है। आने वाले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम...30 दिसंबर : लगभग पूरे हरियाणा में 'अति घना कोहरा' और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।31 दिसंबर : पश्चिमी हरियाणा (सिरसा, फतेहाबाद) से बारिश का अनुमान है। कोहरे में थोड़ी कमी आएगी।1 जनवरी : नए साल के पहले दिन हल्की बारिश और बादलवाई हो सकती है। विजिबिलिटी में सुधार होगा।2 जनवरी : बारिश थमते ही एक बार फिर कोहरा और शीत लहर की वापसी होगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:30 am

महेश नगर में कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से लगी, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, 8 चोरी की बाइक के साथ चोर पकड़े

महेश नगर इलाके में सुल्तान नगर स्थित ट्रांसफार्मर में सोमवार रात 9:00 बजे तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हो गया इससे आग की चिंगारी पास में संचालित कोचिंग तक पहुंच गई। एक बार के लिए आग से मौके पर चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। कोचिंग इंस्टिट्यूट में जब आग लगी तो बच्चे भी मौजूद थे जिससे एक बार के लिए पढ़ने वाले बच्चों ने भाग कर जान बचाई। आग से कोचिंग कार्यालय स्टूडेंट की कमरों में रखा सामान और किताबें जल का राख हो गई चिंगारी ने 100 मीटर दूर छोटे ट्रांसफर में भी आग लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कोचिंग प्रबंधन की मदद से लाइब्रेरी से बच्चों को बाहर निकाला। इतना ही नहीं कुछ पढ़ने वाले बच्चे फ्लोर पर फंस गए जिन्हें पीछे टीन शेड से उतारा गया‌। 8 चोरी की बाइक के साथ चोर पकड़े वाहन चोरी के मामलों में पुलिस थाना प्रताप नगर की स्पेशल टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शातिर वाहन चोर नवीन उर्फ लुक्का और रवि महावर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 08 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। डीसीपी ईस्ट संजीव नैन, आईपीएस ने बताया- सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को कृष्णा अपार्टमेंट क्षेत्र से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी स्मैक पीने के आदी हैं और पूर्व में भी वाहन चोरी व मोबाइल स्नैचिंग के मामलों में चालानशुदा रह चुके हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले में अनुसंधान जारी है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:28 am

भागीरथपुरा को गंदा पानी:5 दिन में 150 से ज्यादा लोगों को पेटदर्द, उल्टी-दस्त की शिकायत

भागीरथपुरा क्षेत्र में गंदे पानी के कारण तीन-चार दिनों में 150 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। उल्टी-दस्त और पेटदर्द की शिकायत के चलते आसपास के पांच अस्पतालों अरबिंदो हॉस्पिटल, वर्मा नर्सिंग होम, शेल्बी, डीएनएस और त्रिवेणी में अभी भी 34 से ज्यादा लोग भर्ती हैं। क्षेत्र के शासकीय डिस्पेंसरी में भी 36 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपचार में कोई कमी नहीं रखी जाए। रहवासी वीरेंद्र कश्यप ने बताया- लंबे समय से नलों में गंदा पानी आ रहा है, दो दिन पहले भी पानी का रंग बदला हुआ था। हर गली में दो‑तीन लोग बीमार हैं। स्थानीयों का कहना है कि पहले भी गंदे पानी की समस्या उठाई गई थी। उधर, देर रात विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त दिलीप यादव, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर और पार्षद वाघेला अस्पताल पहुंचे। पार्षद कमल वाघेला ने आरोप लगाया कि कई दिनों से गंदे पानी की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई और गंदा पानी टंकी में चढ़कर सप्लाय हुआ। हालांकि निगम के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने इससे इंकार किया। इस पर पार्षद ने सवाल उठाया- यदि टंकी में गंदगी नहीं गई, तो घर तक गंदा पानी पहुंचा कैसे? निगम का दावा है टीमों को डोर‑टू‑डोर सर्वे पर लगाया गया है। इतने मरीज कि आसपास के चार अस्पतालों में जगह नहीं बची है त्रिवेणी हॉस्पिटल- 15 मरीज आ चुके। एक आईसीयू में भर्ती। सभी वार्ड फुल- ये वर्मा हॉस्पिटल की स्थिति है, जहां लगातार मरीज आ रहे हैं। सोमवार को देर रात तक मरीजों के आने का सिलसिला जारी था। डॉक्टर्स का कहना है कुछ मरीज ऐसे भी आए, जिन्हें एक ​दिन में आठ-आठ बोतल चढ़ानी पड़ी। लगातार आ रहे मरीजस्थान : वर्मा नर्सिंग होमहर ओर अफरा-तफरी मची है। एक के बाद एक लगातार मरीज आ रहे हैं। जाे भर्ती हैं उनके साथ परिजन हंगामा कर रहे हैं। हर वार्ड में लोग भरे हुए हैं। डॉक्टर अभ्युदय वर्मा ने बताया कि मरीजों की हालत बहुत खराब है। डायरिया के मरीज आमतौर पर दो से तीन आईवी में ठीक हो जाते हैं लेकिन इन्हें आठ-आठ बॉटल लगानी पड़ रही है। एंटिबायोटिक भी दोगुने देने पड़ रहे हैं। पीड़ित बोले ड्रेनेज मिला पानी सप्लाय हो रहा था वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती धापू बाई के परिजन ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से गंदा पानी सप्लाय हो रहा था। इसमें ड्रेनेज की गंदगी भी आ रही थी। पार्षद वाघेला ने बताया कि कुछ दिन पहले टंकी से जो पानी सप्लाय हुआ था आशंका है कि उसमें कोई केमिकल था, जिससे लोग बीमार हुए। इसकी शिकायत अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और महापौर से भी की थी। बाद में टंकी साफ कराई गई थी। सभी के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था सभी निजी अस्पतालों में मरीजों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। पानी की जांच कराई है। सभी घरों में क्लोरीन की गोलियां भी पहुंचाई जा रही है। -कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन मंत्री 24 घंटे में आएगी पानी की रिपोर्ट पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, 24 घंटे में रिपोर्ट आएगी। मंगलवार को टैंकरों से भी पानी पहुंचाएंगे। लीकेज की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। -दिलीपकुमार यादव, निगमायुक्त

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:26 am

अवैध खनन पर प्रहार:विशेष अभियान शुरू, 13 टीमें गठित, एसडीएम-तहसीलदार को जिम्मा

अवैध खनन रोकने के लिए उदयपुर सहित प्रदेशभर में कार्रवाई शुरू हुई है। खान विभाग के ऋषभदेव और उदयपुर एमई ऑफिस ने कलेक्टर की अध्यक्षता में 13 टीमें बनाई हैं। ये स्थानीय एसडीएम और तहसीलदार के सुपरविजन में काम करेंगी। जिले में 10 एसडीएम और 3 तहसीलदारों के नेतृत्व में कार्रवाई की जाएगी। टीम में प्रशासन के साथ पुलिस, परिवहन, खान और वन विभाग के अधिकारी शामिल हैं। उदयपुर एमई टीम ने सोमवार शाम जिले में पहली कार्रवाई वल्लभनगर में की, जहां ईंट भट्टे पर अवैध रूप 4 हजार टन मिट्टी का स्टॉक था। यह स्टॉक जब्त कर लिया गया है। अब जुर्माना वसूली समेत दूसरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, प्रदेश सरकार ने अरावली की पारिस्थितिकीय भूमिका, उत्तरी मरुस्थलीकरण के खिलाफ प्राकृतिक बाधा, जैव विविधता संरक्षण और जल पुनर्भरण के महत्व को देखते हुए अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश जारी किए थे। इस पर खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने दो दिन पहले ही 27 दिसंबर काे अरावली क्षेत्र के जिलों में 29 दिसंबर से संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। संयुक्त दल खनन स्थलों, परिवहन मार्गों और भंडारण स्थलों का निरीक्षण करेगा। इस बार मुख्यालय नहीं, जिला स्तर पर कार्रवाई कुछ माह पहले भी सीएम के आदेश पर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला था। तब अफसरों की ड्यूटी लगाने के साथ शिकायत दर्ज करवाने को नंबर जारी किया गया था। कार्रवाई के लिए भी मुख्यालय से ही विजिलेंस टीमें गई थीं। इस बार जिला स्तर पर कार्रवाई की व्यवस्था की गई है। जिले में गिर्वा, बड़गांव, गोगुंदा, कोटड़ा, झाड़ोल, मावली, वल्लभनगर, भींडर, ऋषभदेव, खेरवाड़ा में उपखंड अधिकारी अगुवाई में, जबकि कानोड़, सायरा और नयागांव में तहसीलदार के नेतृत्व में कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:25 am

भजनों पर थिरके भक्त, बैकुंठ सा जीवंत हुआ धरा का कण-कण

भास्कर न्यूज | लुधियाना चंडीगढ़ रोड स्थित कोहाड़ा चौक पर नवनिर्मित श्री खाटू श्याम सालासर मंदिर में आयोजित साप्ताहिक संकीर्तन ने न केवल धर्म की ध्वजा फहराई बल्कि संपूर्ण क्षेत्र को साक्षात बैकुंठ धाम में परिवर्तित कर दिया। भक्ति, शक्ति और निस्वार्थ सेवा की पावन त्रिवेणी में गोते लगाते हुए भक्तों का हृदय श्याम रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आया। ट्रस्टी प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एल.आर. मित्तल और अनिल मित्तल की अध्यक्षता में संध्या का शुभारंभ हुआ। आचार्य दीपक पाण्डेय एवं विद्वान पंडितों के वेदमंत्रों की गूंज और अखंड ज्योति के दर्शन ने वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर दिया।केके गर्ग परिवार द्वारा बाबा श्याम का जो नयनाभिराम और अलौकिक श्रृंगार किया गया। उसे देख भक्त अपनी सुध-बुध खो बैठे और बस निहारते ही रह गए। जब भजन गायिका शारदा पांडेय और श्याम दीवानी मोनिका ने अपनी ओजस्वी और मधुर वाणी से कीर्तन की है रात बाबा आज थाणे आणो है जैसे भजनों का आह्वान किया। तो पंडाल में उपस्थित जनसमूह भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगा। स्वरलहरियों के उस दिव्य प्रवाह ने हर भक्त को अध्यात्म के शिखर पर पहुंचा दिया। मंदिर ट्रस्ट ने अध्यात्म के साथ नर सेवा ही नारायण सेवा के संकल्प को भी चरितार्थ किया है। इसी श्रृंखला में 30 और 31 दिसंबर को मंदिर परिसर में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रोलाइफ हॉस्पिटल सुपर स्पेशिएलिटी एवं ट्रॉमा केयर की टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। इस पुनीत यज्ञ को सफल बनाने के लिए गुरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह और कुलविंदर सिंह पूर्ण समर्पण के साथ जुटे हुए हैं। 30 दिसंबर को सायं 5:30 बजे से एकादशी संकीर्तन का भव्य उत्सव मनाया जाएगा। इसमें गायक नितिन एस कपूर, अनिल मेहरा और पूनम राणा हाजिरी लगाकर श्याम प्रभु को रिझाएंगे।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:23 am

पुरानी कॉलोनियों में न कार्रवाई संभव, न जुर्माना:800 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां, 647 तो नगर निगम सीमा में, 434 पर सरकारी विभागों की ही आपत्ति

सरकार जो नए नियम ला रही है, वह पुरानी अवैध बसाहटों/कॉलोनियों से इन पर कोई असर नहीं होने वाला है। इंदौर में चंदन नगर, आजाद नगर, द्वारकापुरी, प्रजापत नगर, परमाणु नगर सहित ऐसी 500 से ज्यादा कॉलोनियां हैं, जिन्हें अब हटाया नहीं जा सकता। इनके अलावा 647 नई अवैध कॉलोनियों के मामले मंजूरी के लिए कतार में हैं। 434 कॉलोनियां ऐसी हैं, जिन पर सरकारी विभागों की ही आपत्ति है। निगम सीमा के बाहर जिला प्रशासन दो साल में 100 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों के मामले में एफआईआर करवा चुका है। शहरी सीमा के बाहर 100 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां पर हो चुकी है एफआईआर रजिस्ट्री शून्य घोषित करने का था फैसला अवैध कॉलोनियों में प्लॉटों की रजिस्ट्री को शून्य कराए जाने का फैसला इस साल 26 मई को तत्कालीन कलेक्टर आशीष सिंह ने लिया था। एक ही बिल्डर लाइसेंस का निर्णय अच्छा एक्सपर्ट के मुताबिक जुर्माने या सजा की है, वह जरूर लागू हो सकती है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक ही बिल्डर लाइसेंस अच्छा निर्णय है, क्रेडाई इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत है। इंदौर क्रेडाई चेयरमैन संदीप श्रीवास्तव के मुताबिक यह हमारी लंबे समय से मांग थी। काॅलोनी सेल को ऑनलाइन करने में इंदौर पहला जिला इंदौर प्रदेश का पहला ऐसा जिला है, जहां काॅलोनी परमिशन का पूरा सिस्टम ऑनलाइन हो चुका है। जिला काॅलोनी सेल इंचार्ज, एसडीएम प्रदीप सोनी के मुताबिक ‘CROPS’ सॉफ्टवेयर से हर काम की समय-सीमा तय है। कलेक्टर शिवम वर्मा के मुताबिक 100 से ज्यादा पर कार्रवाई की जा चुकी है। इनकी रजिस्ट्री पर भी रोक है। आगे भी ऐसे मामले सामने आएंगे तो कार्रवाई होगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:23 am

वसीयत का विवाद:बेटियों का कोर्ट में दावा- पिता अरविंद सिंह शराब पीने के आदी व मानसिक विकृत थे

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के दिवंगत सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ की अंतिम वसीयत को लेकर चल रहे नए कानूनी विवाद में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। अरविंद सिंह की छोटी बेटी पद्मजा व बड़ी बेटी भार्गवी कुमारी ने कोर्ट में पेश किए दस्तावेजों में अपने पिता को शराब पीने का आदी व मानसिक रूप से पूरी तरह अस्वस्थ बताया है। दोनों पुत्रियों ने मुंबई हाईकोर्ट में दायर याचिका में इन्हीं को आधार बनाते हुए अंतिम वसीयत को चुनौती दी है। पद्मजा-भार्गवी ने कोर्ट में दावा किया है कि उनके पिता शराब पीने के आदी होने के कारण सोचने-समझने व विवेकपूर्ण निर्णय लेने की स्थिति में ही नहीं थे। बहनों के इस आरोप पर भाई डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संपत्ति के लालच में मेरी ही बहनें इतना गिर गईं कि उन्होंने पिता को ही शराब का आदी व मानसिक रूप से विकृत बता दिया। इससे मेरे मन को बहुत गहरा आघात लगा है। लक्ष्यराज ने कहा कि लालन-पालन कर काबिल बनाने वाले देवतुल्य पिता की गरिमा को इस तरह से ठेस पहुंचाने वालों को परमेश्वर श्रीएकलिंगनाथजी कभी माफ नहीं करेंगे। दूसरी ओर, दैनिक भास्कर ने भार्गवी कुमारी और पद्मजा कुमारी से उनके इन दावों पर सवाल किया तो उन्होंने नो-कमेंट कहा। बता दें, पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का देवलोकगमन 16 मार्च 2025 को हो गया था। इससे पहले उन्होंने 7 फरवरी को वसीयत बनाकर उपपंजीयक कार्यालय में पंजीकृत कराई थी। इसमें स्व-अर्जित संपत्तियों का एकमात्र उत्तराधिकारी पुत्र लक्ष्यराज सिंह को नामित किया। बता दें कि इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में आगामी 12 जनवरी को सुनवाई होगी। लक्ष्यराजसिंह बोले- बहनों ने पिता की गरिमा को ठेस पहुंचाई अरविंद सिंह मेवाड़ के पुत्र लक्ष्यराज सिंह ने हाईकोर्ट ने शपथ-पत्र पेश करते हुए कहा है कि पिता मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ थे। बहन पद्मजा कुमारी व भार्गवी कुमारी ने अगस्त 2024 व दिसंबर 2024 में कुछ कंपनियों के शेयर पिता स्व. अरविंद सिंह को गिफ्ट दिए, जिसे मेरे जीवित पिता ने स्वीकार कर गिफ्ट डीड पर स्वीकृति के हस्ताक्षर किए। इसके बाद जनवरी 2025 को दोनों बहनों (भार्गवी-पद्मजा) ने पिता अरविंद सिंह के कहने पर जिन चार कंपनियों में दोनों पुत्रियां निदेशक बनाई गई थीं, उन कंपनियों के निदेशक पदों से भार्गवी-पद्मजा ने पिता अरविंद सिंह के जीवनकाल में ही इस्तीफा दे दिया था। बेटियों ने पिता की स्व अर्जित संपत्तियों में मांगा है हिस्साअरविंद सिंह मेवाड़ की दोनों बेटियों ने कोर्ट में उनकी स्व अर्जित संपत्तियों पर दावा किया है। उनकी स्व अर्जित संपत्तियों में शिकारबाड़ी की भूमि, मुंबई स्थिति मेवाड़ हाउस के छठे माले का आधा हिस्सा, मुंबई में ही स्थित दार्जिलिया हाउस सहित आदि संपत्तियां शामिल हैं। बता दें कि अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन इसी साल 16 मार्च को हुआ था। इसी के 15 दिन बाद वसीयत पर विवाद की शुरुआत हो गई थी। मुंबई-जोधपुर हाईकोर्ट के केस दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर, 12 को सुनवाई मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के दिवंगत सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ की स्व-अर्जित संपत्तियों को लेकर छोटी बेटी पद्मजा और बड़ी बेटी भार्गवी कुमारी ने सुप्रीम कोर्ट तक में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने जोधपुर-मुंबई हाईकोर्ट में वसीयत से संबंधित लंबित सभी मामलों को दिल्ली हाईकोर्ट स्थानांतरित कर सभी पक्षकारों को 12 जनवरी 2026 को दिल्ली हाईकोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। अरविंद सिंह के पुत्र डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने इसी वसीयत के आधार पर राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर में प्रशासन पत्र जारी कराने के लिए याचिका दायर की थी। एक ही वसीयत से जुड़े मुकदमे अलग-अलग हाईकोर्ट में लंबित होने पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मुंबई हाईकोर्ट में लंबित प्रकरण को जोधपुर स्थानांतरित करने की अर्जी लगाई। इसके विपरीत पद्मजा व भार्गवी ने जोधपुर हाईकोर्ट में चल रहे मामले को मुंबई भेजने की मांग की थी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:19 am

वाहन ने कुचला, व्यक्ति का हाथ, शरीर के अंग हुए अलग

भास्कर न्यूज | लुधियाना वेरका पुल के नजदीक स्थित गुरुद्वारे के सामने सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि मृतक का एक हाथ और शरीर के कुछ हिस्से अलग हो गए। सड़क पर शव की हालत देखकर मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए। सूचना मिलने पर थाना पीएयू की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी के अनुसार हादसे के बाद करीब रात 11:30 बजे से 12:15 बजे तक एंबुलेंस को कई बार बुलाने का प्रयास किया गया, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद पुलिस ने एक ऑटो चालक की मदद ली। शव की हालत बेहद खराब होने के कारण उसे उठाना भी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में पुलिसकर्मी ने पास मौजूद एक बाबा और एक युवक की मदद ली। तीनों ने काफी मशक्कत के बाद शव को ऑटो में रखा और सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:18 am

एटीएम चोरी के आरोपी लुधियाना से तरनतारन की ओर हुए फरार

भास्कर न्यूज |लुधियाना कैलाश नगर रोड पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को स्विफ्ट डिजायर कार में सवार बदमाशों ने 26 दिसंबर की देर रात लूट लिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि यही गिरोह लुधियाना आने से पहले फगवाड़ा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को भी इसी तरीके से लूट चुका है। इसके बाद बदमाश लुधियाना पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस लूट को कपूरथला और जालंधर में हाल ही में हुई एटीएम लूट की घटनाओं से जोड़ते हुए एक संगठित गिरोह की आशंका जताई है। जांच में सामने आया कि आरोपी गैस कटर की मदद से असुरक्षित और निगरानी रहित एटीएम बूथ को निशाना बनाते हैं और वारदात के बाद सफेद स्विफ्ट कार में फरार हो जाते हैं। शनिवार तड़के कैलाश नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ में तीन से चार अज्ञात बदमाश घुसे। ताला खुला होने और बूथ में सीसीटीवी कैमरा न होने का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने गैस कटर से मशीन की कैश ट्रे काटकर निकाल ली। वारदात के बाद बदमाश तरनतारन की ओर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि करीब 10 दिन पहले जालंधर में हुई एटीएम चोरी भी इसी पैटर्न से मिलती-जुलती है। इससे आशंका और गहराई कि पंजाब के विभिन्न जिलों में हो रही एटीएम लूट की वारदातों के पीछे एक ही गिरोह सक्रिय है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस गिरोह के जेल कनेक्शन की भी जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि वारदात में हाल ही में जेल से रिहा हुए कैदी शामिल हो सकते हैं। जोधेवाल थाना एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि एटीएम मशीन में कितने रुपये थे। इसकी जानकारी अभी बैंक की तरफ से नहीं दी गई। बाकी सीसीटीवी वीडियो के जरिये पुलिस की टीम तरनतारन से होते हुए अमृतसर पहुंच गई। लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:16 am

खाद की किल्लत:कम खाद पर किसानों ने लगाया जाम, युकां व किसान कांग्रेस नेता सहित 12 पर FIR

जिले में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। गेहूं की बोनी के 20 दिन बाद खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने सोमवार को नेशनल हाईवे-552 (मार्कफेड गोदाम के सामने) पर करीब एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया। प्रशासन ने समझाइश देकर जाम तो खुलवा दिया, लेकिन समस्या का समाधान अब भी दूर है। सोमवार को 2200 टोकन धारकों में से केवल 1000 को ही खाद मिल सका, बाकी किसानों को जल्द और खाद प्राप्त होने के बाद वितरण कराने का आश्वासन देकर घर भेज दिया गया। बता दें कि 22 दिसंबर को विपणन संघ ने नगद बिक्री केन्द्र पर 9 और 15 दिसंबर के किसानों को खाद का वितरण कराया। साथ ही 2200 के करीब किसानों को खाद के टोकन भी दिए। जिन किसानों को टोकन दिए गए, आज वही किसान खाद लेने के लिए आ गए, पर यहां आकर मालूम चला कि खाद कम है और कम किसानों को मिलेगा। जिसके बाद किसान नाराज हो गए और जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम गगन मीणा, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन और एसडीओपी राजीव गुप्ता, तहसीलदार मनीषा मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने विपणन संघ के प्रबंधक से तीन काउंटर शुरू करवाकर वितरण की कमान संभाली और जाम खुलवाया। जिला विपणन अधिकारी श्योपुर सतेन्द्र सिंह ने कोतवाली थाने में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामभरत मीणा, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जसवंत मीणा (बछेरी) सहित 10-12 अन्य के खिलाफ किसानों को भड़काने, गोदाम प्रभारी को धमकाने, अधिकारी से गाली-गलौज और श्योपुर-शिवपुरी मार्ग पर बैठकर सड़क जाम करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। कराएंगे एफआईआर जाम खुलवाने के बाद व्यवस्था सुचारू हो चुकी है और खाद का वितरण सामान्य चल रहा है। किसान तो सहजता से खाद ले रहा था और वितरण भी ठीक से हो रहा था, कुछ लोगों ने उन्हें भड़काया। उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। - सत्येंद्र सिंह, प्रबंधक विपणन संघ श्योपुर

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:16 am

चोरी का मामला:सरिये से गेट तोड़ माजीसा मंदिर से 3 चोरों ने एक घंटे में 32.66 लाख की आड चुराई,परिचित पर ही शक

शहर के जूना किराडू रोड पर स्थित माजीसा मंदिर में रविवार की रात तीन नकाबपोश चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर करीब 23 तोला सोने की आड और अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए। सूचना पर सोमवार सुबह कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात रविवार रात करीब 2:12 बजे की है। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक चोरों ने दरवाजे तोड़ने में लगाए। सरिये से दरवाजे को तोड़ने के बाद मंदिर में घुसे और माताजी की मूर्ति पर गले में पहनी हुई सोने की आड चोरी कर ले गए। बदमाशों ने फिंगर प्रिंट से बचने के लिए हाथों में ग्लब्स व चेहरे पर नकाब पहन रखे थे। सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। मौके पर पहुंचे एस पी नरेंद्रसिंह मीना ने आश्वस्त किया कि मंगलवार शाम तक आरोपियों को पकड़ लेंगे। सीसीटीवी में कैद हुए तीनों चोर, कुल 26 तोले के सोने के गहने चोरी, चांदी को छुआ भी नहीं रात करीब 2:12 बजे तीन नकाबपोश मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उनके हाथों में लोहे के सरिये थे। चोरों ने पहले पूरे परिसर की रैकी की और फिर मंदिर का सेंटर लॉक तोड़कर माताजी की प्रतिमा पर पहनाई हुई 23 तोला सोने की आड और करीब 3 तोला अन्य सोने के आभूषण चुरा लिए। चोरों ने चांदी के बर्तनों को छुआ तक नहीं। सभी चोरों ने चेहरा ढक रखा था। हाथों में ग्लब्स पहने हुए थे ताकि उनके फिंगर प्रिंट नहीं आए। चोरी की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया। कोतवाल मनोज कुमार के साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी नीतेश आर्य और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर सबूत जुटाने शुरू किए। पूर्व विधायक मेवाराम जैन भी मौके पर पहुंचे। भास्कर इनसाइट -हर माह सप्तमी को ही पहनाते हैं आड, दूसरे दिन उतार लेते थे इस बार उतारी नहीं और गार्ड भी छुट्टी पर था माजीसा धाम मंदिर में 6 सितंबर को ही चिराग, रितिक के साथ ही सतीश सोनी व स्वरूप सोनी ने सोने की आड चढ़ाई थी। मंदिर में सोने के आभूषण की सुरक्षा के लिए तीन गार्ड नियुक्त है। रात के समय एक गार्ड मंदिर में रहता है और बाकी दो पास ही में बने भवन में रहते हैं, लेकिन एक गार्ड की तबीयत सही नहीं होने के कारण वह अवकाश पर था। सप्तमी के माजीसा धाम में माता की प्रतिमा को सुबह सोने के आभूषण पहनाए गए थे, लेकिन रात में गार्ड नहीं होने के कारण इन आभूषण को उतारा नहीं। रात के समय मंदिर में कोई गार्ड नहीं था। इसका फायदा उठाते हुए चोर रात में मंदिर में घुसे और 1 घंटे 3 मिनट तक चोरी की वारदात की। पिछले दो माह में सात बड़ी चोरियां, खुलासा एक का भी नहीं 19 अगस्त: एक ही रात में 5 घरों के ताले तोड़े। 10 तोला सोना, 4 किलो चांदी और नकदी चुराई। 2 अक्टूबर: संजय सिंह राजपुरोहित के मकान में 40 तोला सोना और नकदी की चोरी हुई। 3 अक्टूबर: गडरारोड मार्ग पर चोरों ने बंद मकान से 26 लाख रुपए के आभूषण चुराए। 1 दिसंबर: लक्ष्मीपुरा में 4 बंद मकानों के ताले तोड़े। 5 दिसंबर: पुखराज के घर में 9 तोला सोना, 2.50 किलो चांदी, 3.70 लाख रुपए की चोरी। 9 दिसंबर: बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी को दिया अंजाम। 16 दिसंबर: मेवाराम, तेजमल के मकान में की चोरी। तेजमल के घर से 30 चांदी के सिक्के चुराए।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:15 am

कुख्यात सोमला की गैंग से संपर्क में थी गैंग:पुलिस की बंदूक लूटने वाली  गैंग से 68 लाख के जेवर मिले

तेजाजी नगर पुलिस ने बदमाशों की ऐसी गैंग को पकड़ा है, जिसने गश्त कर रही महू पुलिस की बंदूक ही लूट ली थी। इस गैंग के बदमाश तेजाजी नगर, राजेंद्र नगर, बड़गोंदा के अलावा तीन-चार राज्यों भी चोरियां कर चुके हैं। पुलिस ने धार-आलीराजपुर के जंगलों में दबिश देकर इनके पास से 68 लाख रुपए कीमत के जेवर जब्त किए हैं। इनमें 450 ग्राम सोना और ढाई किलो चांदी है। जोन-1 डीसीपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि पकड़ाए बदमाश आकेश उर्फ आकाश (20) निवासी बड़ी कदवाल आलीराजपुर पर 7 गंभीर अपराध दर्ज हैं। वहीं शेरू पिता हीरू वसुनिया (20) निवासी ग्राम गुराडिया धार पर 6 केस दर्ज हैं। तीसरा बदमाश पंकेश पिता भांगु मंडलोई (20) निवासी ग्राम झाई धार है। ये दिन में रैकी करते और रात में पेचकस, कटर जैसे औजारों से ताले तोड़कर चोरियां करते थे। आरोपियों ने तेजाजी नगर में तीन महीने पहले चोरी की थी, तभी से उनकी तलाश की जा रही थी। 2 साल पहले बाणगंगा में हुई डकैती कांड के आरोपी सोमला गैंग से भी आरोपियों का संपर्क था। बड़गोंदा पुलिस की बंदूक लूटी थी। डीसीपी ने बताया कि बदमाश आकेश सन् 2022 में गश्त कर रही बड़गोंदा पुलिस से बंदूक छीनकर भाग गया था। तब से वह फरार था। वह हमेशा देशी कट्‌टा साथ रखता था। आकेश के पास से एक देशी कट्‌टा और 10 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। डीसीपी ने बताया कि हमें आरोपियों के घरों का पता चल गया था, लेकिन वे बचने के लिए रात मे पहाड़ियों और पास के जंगलों में सोते थे। बदमाशों ने कैमरे भी लगा रखे हैं। जैसे ही कोई संदिग्ध दिखता वे भाग जाते थे। इसलिए हमारी टीम लगातार सादी वर्दी में कई किलोमीटर तक पैदल घूमती रही। गैंग के पकड़ाने के दौरान दो दिन पहले तेजाजी नगर टीआई देवेंद्र मरकाम का भी बाग-टांडा गैंग से सामना हो चुका है। मंगलवार को गश्त के दौरान रालामंडल की आखिरी कॉलोनी शिखरजी में उन्हें दो बदमाश दिखे थे। उन्होंने 4-5 पुलिस जीपें बुलवाई थीं, लेकिन वे हाथ नहीं आए।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:14 am

अटल जी ने सत्ता को सेवा मात्र का आधार बताया : केवल ढिल्लों

लुधियाना। जिला भाजपा कार्यालय दुगरी में प्रधान रजनीश धीमान की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर मनाई जा जन्म शताब्दी को लेकर पूर्वी, आत्म नगर और दक्षिणी हलके की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा राष्ट्रनिर्माण में किए गए कार्यों के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि वे दूरदर्शी नेता, सशक्त वक्ता, प्रेरणास्रोत और सभी दलों के सम्माननीय व्यक्तित्व थे। उनके नेतृत्व में देश ने सड़क, शिक्षा, परमाणु शक्ति जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति की। हम सभी को उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देने का संकलन लेकर देश सेवा में समर्पित होना चाहिए यही अटल जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि अटल जी ने राजनीति को मर्यादा और सत्ता को सेवा मात्र का आधार बताया था। उन्होंने देश की सुरक्षा व स्वाभिमान के लिए कभी समझौता नहीं किया। पोखरण परीक्षण के दौरान अंतरराष्ट्रीय दबाव भी उन्हें अपने कर्तव्य से डिगा नहीं सका।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:13 am

शराब पीकर बाइक चला रहे दो युवकों ने ट्रक के बीच मारी टक्कर, एक की हुई मौत

लुधियाना| शराब पीकर मोटरसाइकिल चला रहे दो युवकों ने अपनी बाइक से ट्रक में टक्कर दे मारी। हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे बुद्देवाल के पास हुआ। टक्कर से बाइक चला रहे युवक की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है। दोनों को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान आनंद कुमार (20) निवासी शिवानी अस्पताल के पास, कोहाड़ा के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे युवक की पहचान सुरेश के रूप में हुई। आनंद के भाई उदेश ने बताया कि सोमवार को ही आनंद की पत्नी की डिलीवरी हुई थी। वह पत्नी के साथ अस्पताल में मौजूद थे, तभी किसी राहगीर का फोन आया कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे, जहां आनंद बेहोशी की हालत में पड़ा था। इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों कोहाड़ा की एक डाइंग फैक्ट्री में काम करते थे। सोमवार रात को फैक्ट्री से काम खत्म कर शराब पीने के बाद घर लौट रहे थे।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:13 am

हाईवे सौगात‎:ऊंचा नगला से सेवर तक बनेंगे 3 फ्लाईओवर, 201 करोड़ मंजूर

जिले में नेशनल हाईवे-21 पर ऊंचा नगला तिराहे से सारस चौराहे होते हुए शीशम तिराहे तक फ्लाइओवर्स के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। परियोजना के लिए 201 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है, वहीं इसके दोनों लंबी सर्विस लाइन के लिए अलग से 118 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। निर्माण कार्य के लिए टेंडर नोटिस भी जारी कर दिया गया है। फ्लाईओवर पिलरों पर आधारित होगा और इसे छह लेन में तैयार किया जाएगा। एक ओर तीन लेन तथा दूसरी ओर तीन लेन की होगी। दोनों तरफ सात–सात मीटर चौड़ी सर्विस लाइन बनाई जाएगी। इसके साथ ही फ्लाइओवर अंडर पास पिलर पर होने के कारण लोग नीचे भी आवागमन कर सकेंगे। वर्षों से सारस चौराहा दुर्घटनाओं और जाम की वजह से हॉट स्पॉट घोषित था। यहां फ्लाइओवर निर्माण की मांग लगातार उठती रही। फ्लाईओवर बनने के बाद ऊंचा नगला तिराहा, सारस चौराहा और शीशम तिराहे पर हादसों और यातायात जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सकेगी। इन तीनों जगहों पर वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद 2 साल के भीतर निर्माण कार्य को पूरा कराना होगा। ऊंचा नगला पर 1.330 किमी और सारस चौराहा से होते हुए घना बर्ड सेंचुरी, पॉलिटेक्निक कॉलेज, मेडिकल कॉलेज से सेवर चौराहे होते हुए आगे 9 किमी क्षेत्र तक फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जाएगा। पांच हजार पेड कटेंगे, 50 हजार लगाने होंगे वन विभाग के सर्वे के अनुसार, 50 हजार नए पेड़ लगाने और उन्हें विकसित करने के लिए लगभग 50 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। शर्त यह है कि यह भूमि टीटीजेड (ताज ट्रेपेज़ियम ज़ोन) की निर्धारित भौगोलिक सीमा के भीतर ही उपलब्ध कराई जाए। फ्लाईओवर और वाहन अंडरपास निर्माण के दौरान करीब 5 हजार पेड़ काटने पड़ेंगे। दुर्घटनाओं के कारण ब्लैक स्पॉट घोषित बांसी, डहरा मोड़, लुलहारा और सेवर पर अब राहत की राह खुल गई है। इन स्थानों पर 154 करोड़ रुपये की लागत से व्हीकल अंडरपास (VUP) बनाया जाएगा। इसके लिए 26 दिसंबर को निविदा जारी की है। वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद निर्माण कार्य को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। निर्माण कार्य करने वाली फर्म को अगले 10 साल तक अंडरपास का रखरखाव भी करना होगा। बांसी कलां पर 1.320 किमी, लुलहारा पर 1.320 किमी और डहरा मोड़ पर 1.30 किमी तक व्हीकल अंडरपास बनाया जाएगा। भास्कर इनसाइट -18 साल में 167 हादसे, 68 मौतें एनएच-21 पर सारस चौराहे के आसपास घना गेट से उदयविलास होटल तक के 1.5 किलोमीटर क्षेत्र में बीते 18 वर्षों में हादसों का सिलसिला थमा नहीं। इस दौरान कुल 167 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुईं, जिनमें 68 लोगों की मौत हो गई और 140 लोग घायल हुए। अगर इस साल के आकड़े जोड़ दिया जाए तो हादसे और मौत का आकड़ा और बढ़ जाएगा। को लगातार बढ़ते हादसों के कारण यह क्षेत्र ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है। लेकिन अब लोगों को राहत मिलने जा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:12 am

सीढ़ियों से गिरकर महिला की मौत, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

लुधियाना| कंगनवाल चौकी के अधीन इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान इंडस्ट्रियल एरिया-सी निवासी गुलशना कुमारी के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार महिला के पति दलीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी मौत सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई। बताया गया कि घटना के बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए श्मशान घाट में एकत्रित हो चुके थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। महिला के मायके पक्ष को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। चौकी इंचार्ज बिंदर सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:12 am

लौटी रौनक...:नीमच मंडी में प्याज की आवक बढ़ी, क्वालिटी सुधरने से दाम चढ़े

कृषि मंडी में नई प्याज की आवक माह की शुरुआत में शुरू हो गई थी। बारिश से देरी से बोए गए क्षेत्रों से अब तेजी से माल पहुंच रहा है। पहले रोज 5 से 8 हजार बोरी आवक थी, जो बढ़कर 10 हजार बोरी से अधिक हो गई है। शुरुआती दिनों में गीली क्वालिटी के कारण भाव 250 से 1450 रुपए क्विंटल रहे। क्वालिटी सुधरने पर दाम बढ़े। 26 दिसंबर को अधिकतम भाव 2091 रुपए क्विंटल था, जो 29 दिसंबर को 2250 रुपए पहुंच गया। मॉडल रेट 1200 रुपए क्विंटल रहा। हल्की क्वालिटी का न्यूनतम भाव 400 रुपए क्विंटल रहा। व्यापारियों के अनुसार बाजार में हल्की तेजी और उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:12 am

सुरजीत हॉकी अकादमी जालंधर की टीम बनी आर्यन हॉकी कप की विजेता

भास्कर न्यूज | लुधियाना पीएयू स्थित हॉकी स्टेडियम में चल रहे आर्यन हॉकी कप अंडर 14 लड़कों के फाइनल सुरजीत हॉकी अकादमी जालंधर और बाबा फतेह सिंह हॉकी अकादमी हरचोवाल गुरदासपुर के बीच खेला गया। मैच के निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। पेनल्टी शूटआउट में सुरजीत हॉकी अकादमी जालंधर को 4-2 गोल से आर्यन हॉकी कप का विजेता घोषित किया गया। बाबा फतेह सिंह हॉकी अकादमी हरचोवाल गुरदासपुर के जसकरण सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। परगट सिंह ओलंपियन और भरत भूषण आशु पूर्व मंत्री, पंजाब सरकार इस मैच के मुख्य अतिथि थे। इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच सुखवीर सिंह ग्रेवाल की देखरेख में आयोजित हॉकी क्लिनिक का समापन हुआ। उन्होंने युवा पीढ़ी को खेल की रणनीति को वैज्ञानिक तरीके से समझने के लिए प्रेरित किया। जो लंबे समय में उनके लिए मददगार होगा। इससे पहले दोपहर एक बजे पीआईएस मोहाली और गुरु नानक हॉकी अकादमी चहल कलां, गुरदासपुर टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पीआईएस मोहाली ने यह मैच 2-1 गोल से जीता। पीआईएस मोहाली के जयदीप सिंह ने मैच के 12वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को अपनी टीम के लिए गोल में बदल दिया। मैच के 24वें मिनट में गुरु नानक हॉकी अकादमी चहल कलां के गुरप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया। लेकिन मैच के 26वें मिनट में पीआईएस मोहाली के गुरवीर सिंह ने अपनी टीम के लिए फील्ड गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया। रिटायर्ड एडीसी जेपी सिंह इस मैच के मुख्य अतिथि थे। ओलंपियन और पद्म श्री पुरस्कार विजेता परगट सिंह के साथ पूर्व मंत्री भरत भूषण आशु ने टूर्नामेंट के विजेता, उपविजेता और दूसरे उपविजेता को ट्राफियां प्रदान कीं। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए सभी हिस्सा लेने वाली टीमों को स्पोर्ट्स किट भी दी गईं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:12 am

राजा वड़िंग:मनरेगा से ही गांव में विकास हो सका बिट्‌टू : नए कानून से गरीबों का चूल्हा ज्यादा जलेगा

भास्कर न्यूज | लुधियाना डीसी दफ्तर के बाहर मनरेगा मुलाजिम एक्शन कमेटी पंजाब के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी की। बाद में डीसी को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि पुरानी मनरेगा योजना को लागू किया जाए। केंद्र के सरकार ने 20 वर्ष पुराने योजना के स्कीम में बदलाव करके मनरेगा का नाम बदल कर ‘जी राम जी’ कर दिया है। इसमें 40 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार पर पड़ेगा। 2100 मनरेगा मुलाजिमों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। जो नियमित तौर से इस योजना का लगातार क्रियान्वयन कर रहे हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले को मजदूर विरोधी बताते हुए कमेटी ने कहा कि मनरेगा गरीब और मजदूर वर्ग के लिए रोजगार की गारंटी देने वाली योजना है और इसका नाम बदलना मजदूरों की पहचान से खिलवाड़ है। डीसी को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें कहा कि केंद्र के सरकार ने 20 वर्ष पुराने योजना के स्कीम में बदलाव करके मनरेगा का नाम बदल कर ‘जी राम जी’ किया जिसका हम विरोध करते हैं। इसे रद्द होना चाहिए। मनरेगा के संबंध में मान सरकार द्वारा 30 दिसंबर को नए बिल के विरोध में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, लेकिन सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाने वाले नरेगा कर्मचारियों के बारे में राज्य सरकार एक शब्द भी नहीं बोल रही। सरकार ने कहा था कि हम लोगों को पक्का किया जाएगा। लेकिन इस पर सरकार कोई बात नहीं कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:11 am

मानसिक-पीड़ा से राहत देने में मप्र टॉप-10 राज्यों में शामिल‎:जीवन के अंतिम समय में 8.4 लाख रोगियों को अकेला नहीं छोड़ा, ढाई साल में 2.33 लाख को घर जाकर तड़पने से बचाया

लाइलाज या बहुत गंभीर बीमारी के चलते मौत से पहले होने वाला असहनीय दर्द, घबराहट और मानसिक पीड़ा को कम करने के लिए चलाई जा रही उपशामक परिचर्या सेवाओं में मध्यप्रदेश देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल हुआ है। राष्ट्रीय उपशामक परिचर्या कार्यक्रम के तहत बीते ढाई साल में प्रदेश के 8.4 लाख से ज्यादा रोगियों को राहत दी गई। इनमें बड़ी संख्या ऐसे मरीजों की है, जिनकी बीमारी अंतिम चरण में थी और जिन्हें इलाज से ज्यादा आराम और सहारे की जरूरत थी। आंकड़े बताते हैं कि 2.33 लाख से ज्यादा रोगियों को अस्पताल बुलाने के बजाय स्वास्थ्यकर्मियों ने उनके घर जाकर सेवा दी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 86560, 2024-25 में 89897 और 2025-26 में अक्टूबर तक 56862 मरीजों को स्वास्थ्यकर्मियों ने घर जाकर ही सेवाएं दी हैं। इससे न सिर्फ मरीजों का दर्द और मानसिक तनाव कम हुआ, बल्कि परिवारों को भी राहत मिली। राष्ट्रीय स्तर पर तुलना में यह कवरेज मप्र को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में रखता है। गांव–गांव तक पहुंची टीम : मप्र के 51 जिलों में सेवाएं सक्रिय हैं और इनका नेटवर्क सीधे गांवों तक फैला हुआ है। प्रदेश में कुल 12,417 प्राथमिक स्वास्थ्य परिचर्या केंद्र इस व्यवस्था से जुड़े हैं, जिनके जरिए गंभीर और अंतिम चरण के रोगियों तक राहत पहुंचाई जा रही है। ग्रामीण स्तर पर एसएचसी (सब हेल्थ सेंटर) में तैनात सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) की संख्या 9,950 है, जो मरीजों की शुरुआती जांच, दवाओं और परामर्श का काम संभालते हैं। वहीं एसएचसी और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में कुल 13,410 एएनएम (ऑक्ज़िलरी नर्स मिडवाइफ) तैनात हैं, जो घर-घर जाकर देखभाल, दवा और मरीज की स्थिति पर नजर रखती हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 से अक्टूबर 2025 तक मध्यप्रदेश में कुल 4,70,954 रोगियों ने अस्पताल पहुंचकर इलाज और परामर्श लिया, जिन्हें बिना भर्ती किए दवाएं, परामर्श और दर्द से राहत दी गई। इसी अवधि में 1,36,316 रोगियों को अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज और देखभाल मिली, क्योंकि उनकी स्थिति गंभीर थी और लगातार निगरानी की आवश्यकता थी। वर्ष 2023-24 में 1,51,209 रोगियों ने अस्पताल पहुंचकर इलाज लिया, जबकि 74,714 मरीजों को भर्ती कर देखभाल दी गई। 2024-25 में अस्पताल आने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 2,17,403 हो गई, लेकिन भर्ती मरीज घटकर 40,532 रह गए। वहीं 2025-26 में अक्टूबर तक 1,02,342 रोगियों ने अस्पताल पहुंचकर इलाज लिया और 21,070 मरीजों को भर्ती कर देखभाल दी गई।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:11 am

डीग के हनुमान मोहल्ले की घटना:पति की मौत के सदमे में महिला ने 3 बेटियों के साथ खाया जहर, मौत, बच्चियों की हालत नाजुक

एक महीने में एक परिवार पूरी तरह बिखर गया। पहले घर का सहारा छिन गया और अब मां भी जिंदगी की जंग हार गई। पति की मौत के सदमे से उबर नहीं पाई एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान महिला की भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में मौत हो गई, जबकि तीनों बेटियां अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। घटना डीग शहर के हनुमान मोहल्ले की है। यहां रहने वाला निहाल सिंह कोली (30) सब्जी मंडी में फलों का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। करीब एक माह पहले लीवर में संक्रमण के कारण उसकी मौत हो गई थी। घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य चले जाने के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया। परिजनों के अनुसार पत्नी मधुबाला गहरे सदमे में चली गई थी और लगातार बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित रहती थी। जनाना अस्पताल में चल रहा बेटियों का इलाज, 9 साल पहले हुई थी मृतका की शादी परिजनों के अनुसार हनुमान मोहल्ला निवासी योगेश कोली और रघुवीर कोली दो भाइयों का विवाह करीब 9 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव खूंटा सानी की दो बहनों पूजा और मधुबाला से हुआ था। रघुवीर कोली की मृत्यु पहले हो चुकी है, जबकि बड़ा भाई योगेश कोली मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। पति की मौत के बाद आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रही मधुबाला को समय पर सामाजिक व मानसिक सहयोग नहीं मिल सका। मां की मौत के बाद अब तीनों मासूम बेटियां अस्पताल में भर्ती हैं और भविष्य को लेकर परिवार के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। रविवार देर रात भोजन करने के बाद मधुबाला ने पहले स्वयं जहरीले पदार्थ का सेवन किया और तीनों बेटियों शालिनी (7), नेहा (4) और पायल (2) को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया। कुछ ही देर में चारों की हालत बिगड़ने लगी। बच्चों की तबीयत बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और सभी को जिला चिकित्सालय डीग लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने चारों को भरतपुर रेफर कर दिया। सोमवार शाम करीब 4 बजे आरबीएम अस्पताल भरतपुर में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं तीनों बेटियों को जनाना अस्पताल भरतपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार नेहा और पायल की हालत स्थिर है, जबकि बड़ी बेटी शालिनी की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। नेहा और पायल की हालत में सुधार है: डॉ गोयल जनाना अस्पताल के शिशु विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु गोयल ने बताया कि परिजन सोमवार दोपहर करीब 2 बजे तीनों बच्चियों को जनाना अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि बच्चियों की मां ने उनके साथ सल्फास की गोलियां खा ली थीं, जिससे चारों की तबीयत बिगड़ गई थी। डॉ. गोयल के अनुसार नेहा और पायल की हालत में सुधार है। जबकि शालिनी को उल्टियां, सांस लेने में दिक्कत और चिड़चिड़ापन बना हुआ है। उल्टियों में खून आने की शिकायत भी सामने आई है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:10 am

2025 में छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी घटनाएं:पत्रकार की हत्या, घोटाले में पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी; आतंकियों ने रायपुर के कारोबारी को मारा

विदाई की दहलीज पर खड़ा 2025 कई मायनों में यादगार रहा कभी उम्मीदों से भरा, तो कभी व्यवस्था को आईना दिखाने वाला। साल की शुरुआत ही पत्रकारिता जगत को झकझोर देने वाली घटना से हुई, वहीं सत्ता के गलियारों में इतिहास रचते हुए पहली बार प्रदेश में 15 मंत्री बनाए गए। इस साल देश ने अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर देखा। ईयर-एंडर रिपोर्ट में 2025 की उन 10 बड़ी घटनाओं को पढ़िए जो राजनीतिक, प्रशासनिक और क्राइम की घटनाओं को समेटती हैं... 1. भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार को मार डाला 2025 की शुरुआत लोगों को झकझोर देने वाली घटना से हुई। 1 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) की हत्या कर दी गई थी। उनकी लाश सेप्टिक टैंक में छिपाई गई थी। पत्रकार की हत्या एक सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार उजागर करने से हुई थी। इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। वहीं इस घटना के बाद देशभर में पत्रकार सुरक्षा और प्रेस की आजादी को लेकर भी सवाल किए गए। 2. प्रदेश में पहली बार किसी घोटाले में पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच कर रही एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ( ​​​​​ED) ने 15 जनवरी 2025 को आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। ED ने रिमांड पर उनसे 7 दिन पूछताछ की। इसके बाद 21 जनवरी को उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। तभी से वे रायपुर सेंट्रल में जेल में बंद हैं। प्रदेश के इतिहास में यह पहली घटना थी जिसमें किसी घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी हुई हो। ED का आरोप है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा सिंडिकेट के अहम हिस्सा थे। लखमा के निर्देश पर ही सिंडिकेट काम करता था। इनसे शराब सिंडिकेट को मदद मिलती थी। 3. जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी की हत्या 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसारन वैली में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी हमलावरों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस जघन्य हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। जबकि कई घायल हुए। आतंकियों ने धर्म और नाम पूछकर छत्तीसगढ़ की रायपुर में रहने वाले कारोबारी दिनेश मिरानिया को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हमले के वक्त उनके साथ पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता भी मौजूद थे। बता दें कि रायपुर की समता कॉलोनी में रहने वाले दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे। 4. साय कैबिनेट का विस्तार, पहली बार 14 मंत्री 20 अगस्त 2025 को विष्णुदेव साय की सरकार तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका राजभवन में तीनों विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 2023 विधानसभा चुनाव के 20 महीने बाद तीन नए मंत्रियों की शपथ के साथ ही प्रदेश का मंत्रिमंडल पूरा हुआ। हरियाणा की तर्ज पर राज्य में पहली बार अब 14 मंत्री बनाए गए। इससे पहले प्रदेश में 13 मंत्री ही होते आए हैं। 5. बस्तर में बाढ़ ने मचाई तबाही 26 अगस्त, 2025 छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग का दंतेवाड़ा जिला बाढ़ की चपेट में आया। इसमें 12 लोगों की मौत हुई थी। शहर और गांव पानी में डूब गए, पुल टूट गए, पूरे घर और सालों की मेहनत का सामान बह गया। जहां कभी हरी-भरी फसलें लहलहा रही थीं, वो खेत अब नदी की रेत में दबे गए थे। इस बाढ़ से 91 गांव प्रभावित हुए । इस बाढ़ में 29 सड़क और पुल-पुलियां टूट गए और इस आपदा में 56 करोड़ रुपए से ज्यादा के इन्फ्रास्ट्रक्चर का नुकसान हुआ है। भीषण बाढ़ के बाद प्रशासन की ओर से 26 राहत शिविर खोले गए जिनमें 788 मकानों की आंशिक क्षति दर्ज की गई। 6. जगदलपुर में 210 नक्सलियों का सरेंडर नक्सल हिंसा से जूझ रहे बस्तर और छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर 17 अक्टूबर को हुआ। जगदलपुर में एक साथ सक्रिय 210 नक्सलियों ने पुलिस लाइन में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वालों में अबूझमाड़ से चर्चित नक्सली लीडर-प्रवक्ता रूपेश और कांकेर में सक्रिय लीडर राजू के साथ कई महिला-पुरुष नक्सली भी थे। यह सरेंडर सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुणदेव गौतम, एडीजी विवेकानंद सिन्हा और आईजी सुंदरराज पी के सामने हुआ। इस दौरान आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को संविधान की किताब और गुलाब भेंट किया गया। 7. छत्तीसगढ़ को मिला नया विधानसभा भवन 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था। इस नए विधानसभा सभा की नींव 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के समय रखी गई थी। 51 एकड़ में बनी नई विधानसभा में 200 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है हालांकि सदन में 120 चेयर ही विधायकों के बैठने के लिए लगाई गई है। विधानसभा की आंतरिक साज सज्जा में बस्तर के कारीगरों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का प्रयोग किया गया है, जो स्थानीय कला को जीवंत बनाती हैं। 8. मोस्टवांटेड नक्सल कमांडर हिड़मा मारा गया 18 नवंबर 2025 को देश के सबसे खतरनाक नक्सल कमांडरों में शामिल माड़वी हिड़मा छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मारेडमिल्ली जंगल में एनकाउंटर में मारा गया। उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का और 4 अन्य नक्सली भी ढेर कर दिए गए थे। गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को हिड़मा को खत्म करने के लिए फोर्स को 30 नवंबर तक की डेडलाइन दी थी। इसके बाद आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित मारेडमिल्ली के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। 9. पहली बार प्रदेश में DGP-IG कॉन्फ्रेंस 28 से 30 नवंबर को रायपुर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मौजूदगी में हुई यह कॉन्फ्रेंस नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में हुई। इस कॉन्फ्रेंस में देश में पुलिसिंग का रोडमैप तैयार किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों को आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए काम करने के निर्देश दिए। 10. कांकेर में आदिवासी और ईसाई समुदाय में हिंसक झड़प 16 दिसंबर 2025 को कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर आदिवासी और धर्मांतरित समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई। आदिवासी समाज के लोग ईसाइयों को डंडे मारकर भगा रहे थे। इसके जवाब में धर्मांतरित समुदाय के लोगों ने आदिवासी समाज के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस गुस्साए आदिवासियों ने सरपंच के घर में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने गांव के चर्च में आग लगा दी। ग्रामीण इसके बाद भी नहीं रुके। 3 हजार से ज्यादा की भीड़ आमाबेड़ा पहुंच गई। यहां भी दो चर्च को आग के हवाले कर दिया। भीड़ तीसरी चर्च को फूंकने आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटना में कई ग्रामीण, कवरेज कर रहे कुछ पत्रकार और ASP अंतागढ़ आशीष बंछोर समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। .................................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... न्यू ईयर में बदला ट्रेंड, ऑफबीट जगहें बनीं हॉट डेस्टिनेशन: इस बार वही पुरानी जगहें नहीं, छत्तीसगढ़ की ये ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन करें ट्राय छत्तीसगढ़ में हर साल न्यू ईयर पर वही जानी-पहचानी जगहों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। होटल फुल, सड़कें जाम और सेलिब्रेशन के नाम पर सिर्फ शोर-शराबा। लेकिन इस बार ट्रेंड कुछ अलग है। लोग भीड़ से दूर, शांत, प्राकृतिक और कम भीड़ वाली जगहों पर नया साल मनाने का मन बना रहे हैं, जहां प्रकृति के बीच सुकून मिले और साल की शुरुआत यादगार बने। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:08 am

बर्ड रिंगिंग रिसर्च:प्रवासी पक्षियों का घना से अब मीलों दूर तक का सफर होगा ट्रैक

विश्वप्रसिद्ध केवलादेव पक्षी विहार में पिछले 2 महीने से बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी ( बीएनएचएस) की ओर से बर्ड रिंगिंग रिस‌र्च की जा रही है। इस रिसर्च के माध्यम से देश-विदेश से आने वाली प्रवासी और स्थानीय पक्षियों के बारे में पता चलेगा। उनकी उड़ान क्षमता, प्रवास मार्ग, ठहराव अवधि और जीवन चक्र के साथ अच्छे वेटलैंड के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। इंचार्ज ओमकार दीपक जोशी (सीनियर प्रोजेक्ट फेलो) बताते हैं िक रिसर्च के तहत चयनित पक्षियों के पैरों में विशेष पहचान रिंग लगाई जाती है, जिससे पता लगाया जा सके कि वे कहां से आते हैं, कितनी दूरी तय करते हैं और कब वापस लौटते हैं। साथ ही उनके प्रजनन काल, उम्र, जीवित रहने और मौसम परिवर्तन का प्रभाव भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। हमारी 7 सदस्यीय टीम लगातार काम रही है। कभी-कभी एक भी पक्षियों को रिंग नहीं पहना पाते तो कभी 8 से 9 पक्षियों को रिंग पहनाने का काम कर देते हैं। पक्षियों को पकड़ने के लिए स्पेशल व्यक्ति के द्वारा काम किया जाता है, जिससे पक्षियों को परेशानी न हो। यह रिंग एल्युमिनियम की बनी हुई है। रिंग पहनाकर उन्हें दोबारा खुले आसमान में छोड़ा जाएगा। जब वही पक्षी किसी अन्य स्थान पर दोबारा पकड़े जाते हैं या देखे जाते हैं तो उनकी यात्रा और व्यवहार से जुड़े तथ्य सामने आते हैं। वहीं डेजर्ट नेशनल पार्क, कांवर लेक बर्ड सेंचुरी, चंबल सेंचुरी, केवलादेव और मीनार लेक में तीन साल तक रिंगिंग रिसर्च होगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:08 am

दो साल का रिपोर्ट कार्ड:खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी और सामाजिक न्याय मंत्री ने बनाया विभाग का कामकाज

सोमवार को राजधानी में खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी और सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अपने विभागों का दो साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में उद्यानिकी फसलों का रकबा 25.12 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 28.29 लाख हेक्टेयर हो गया है। उत्पादन 389.10 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 425.68 लाख मीट्रिक टन पहुंच गया है। मंत्री से सवाल हुआ कि लाड़ली बहना जैसी योजनाओं में सक्षम लोगों को 1500 रुपए महीना पेंशन मिल रही है, जबकि बुजुर्ग और दिव्यांगों को महीने के सिर्फ 600 रुपए मिलते हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त को भेज दिया गया था। अभी सहमति नहीं मिली है। नए बजट में पेंशन बढ़ जाएगी। साल 2022 में ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के गठन का प्रस्ताव आने के बाद भी बोर्ड का गठन नहीं होने पर मंत्री ने कहा कि इसकी औपचारिकताएं हो गई हैं। एक हफ्ते में इसका गठन हो जाएगा। प्रदेश के 55 कॉलेजों को पीएम एक्सीलेंस में परि​वर्ति​त किया : परमार भोपाल| प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक यानी कुल 55 कॉलेजों को ''पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस'' के रूप में परिवर्तित किया गया है। इसके लिए 336 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है और 1845 नए पद सृजित किए गए हैं। मप्र में डिग्री कॉलेजों, आयुष कॉलेजों के रिक्त पदों को लगातार भरा जा रहा है और बाकी पदों को भी जल्दी भरा जाएगा। यह बात उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कही। वे मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और आयुष विभाग की उपलब्धियों पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। परमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के तहत 378 रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों के जरिए 16 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें से 1655 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिल गया। वीआईटी की जांच पूरी, सीएम को भेजी रिपोर्ट : परमार ने बताया कि पिछले दिनों सीहोर के के वीआईटी में हुए हंगामे की उच्च शिक्षा विभाग ने पूरी जांच कर ली और अपनी अनुसंशा के साथ रिपोर्ट मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भेज दी है। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज की अब तक मैपिंग नहीं हो सकी है, पद भी खाली पड़े हैं, इस पर परमार ने कहा कि पद भरे जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:06 am

देश के 81 जिलों में बाढ़:सूखे व बाढ़ प्रभाव वाले जिलों की ग्राम पंचायतें आपदा प्रबंधन में सक्षम बनाई जाएंगी, एक पंचायत मॉडल रूप में विकसित करेंगे

प्रदेश में सूखे और बाढ़ से प्रभावित होने वाली पंचायतों को केंद्र सरकार के सहयोग से आपदा प्रबंधन में सक्षम बनाया जाएगा। ताकि किसी भी प्रकार की आपदा आने पर पंचायतें खुद ही राहत दे सके। इनके अलावा कुछ पंचायतों को इस क्षेत्र में आदर्श पंचायतें बनाया जाएगा। ताकि उस मॉडल को आसपास की पंचायतें भी अपनाएं। केंद्र सरकार ने क्लस्टर-आधारित मॉडल ग्राम पंचायतों को विकसित करने के लिए पहल की है। इसका मकसद है कि आपदा के दौरान कम से कम नुकसान की स्थिति पैदा हो। इसमें जनसहभागिता भी होगी। पंचायती राज मंत्रालय ने क्लस्टर-आधारित मॉडल ग्राम पंचायतों को विकसित करने के लिए आपदा जोखिम कम करने को परियोजना शुरू की है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की भी भागीदारी होगी। फिलहाल 20 राज्यों के 81 आपदा जोखिम वाले जिलों में शुरू की जाएगी। प्रत्येक जिले में 20 ग्राम पंचायतें होंगी। इनके अलावा 20 ग्राम पंचायतों को स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन के लिए मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। राजस्थान के भरतपुर, करौली, बारां, बाड़मेर, जालोर और अलवर जिले शामिल किए गए हैं। यहां की पंचायतों में जमीनी स्तर पर आपदा की तैयारी और विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। ये मॉडल ग्राम पंचायतें आपदा योजना, संसाधन ढांचा, स्थानीय लोगों के साथ सामुदायिक तैयारी के रूप में कार्य करेंगी। योजना में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ग्रामीणों के लिए भी जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ताकि किसी तरह के आपदा में प्रभावी व्यवस्था की जा सके। पंचायती राज मंत्रालय आपदा प्रबंधन योजना को एकीकृत करने, बजट पर नज़र रखने और पंचायतों को वास्तविक समय की जानकारी देने के लिए ई-ग्राम स्वराज, ग्राम मानचित्र आदि सहित अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा। जमीनी स्तर पर सरपंचों, कर्मचारियों, मास्टर प्रशिक्षकों और सामुदायिक स्वयंसेवकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। हर राज्य छह संभावित जोखिम को करेगा शामिल 20 राज्यों में से प्रत्येक के लिए एक मॉडल ग्राम पंचायत होगी। राज्यों द्वारा विशेष रूप से छह अलग-अलग संभावित जोखिम के लिए 20 मॉडल ग्राम पंचायतों की पहचान की जाएगी। इसमें बाढ़, सूखा, भूकंप, चक्रवात व भूस्खलन शामिल है। इन पंचायतों में आपदा से बचने के लिए लंबे समय तक चलने वाले उपायों को प्रदर्शित भी किया जाएगा। चिन्हित 20 ग्राम पंचायतों के मॉडल को अलग-अलग राज्यों द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:05 am

MP में पारा 3.8 डिग्री...जेट स्ट्रीम की रफ्तार 287 Kmph:शहडोल का कल्याणपुर प्रदेश में सबसे ठंडा; 31 दिसंबर से 5 दिन तक विंटर वेकेशन

मध्यप्रदेश में घने कोहरे, तेज ठंड और कोल्ड वेव का असर है। इस वजह से न्यूनतम 4 डिग्री और अधिकारी तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। बीती रात शहडोल के कल्याणपुर में पारा 3.8 डिग्री पहुंच गया। पचमढ़ी, शाजापुर, रायसेन समेत कई जिलों में ओस की बूंदें जम गईं। वहीं, मंगलवार सुबह उत्तरी हिस्से में कोहरा होने से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें लेट है। तेज ठंड के चलते 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक स्कूलों में विंटर वेकेशन रहेंगे। इस दौरान पूरे प्रदेश के सभी UKG से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने भी विंटर वेकेशन के आदेश जारी किए हैं। मौसम विभाग की माने तो जेट स्ट्रीम की रफ्तार 287 Kmph पहुंच गई है। इस वजह से प्रदेश के कई शहर दिन-रात कांप रहे हैं। बीते 24 घंटे में भोपाल, राजगढ़, इंदौर और शहडोल में शीतलहर का असर देखा गया। मंगलवार को भी सर्द हवाओं का असर बना रहेगा। ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, भोपाल, शाजापुर, रायसेन, विदिशा समेत कई जिलों में कोहरे का असर रहा। इस वजह से दिल्ली से आ रही ट्रेनें 4 से 5 घंटे तक लेट है। 25 शहरों में 10 डिग्री से नीचे तापमानइधर, रात के तापमान में भी गिरावट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार-सोमवार की रात में भोपाल में 5.6 डिग्री, इंदौर में 6.4 डिग्री, ग्वालियर में 9 डिग्री, जबलपुर में 8 डिग्री और उज्जैन में पारा 9.5 डिग्री रहा। इसी तरह कल्याणपुर के बाद राजगढ़ प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 4 डिग्री पहुंच गया। छतरपुर के नौगांव-उमरिया में 5 डिग्री, पचमढ़ी में 5.2 डिग्री, मलाजखंड में 5.3 डिग्री, मंडला में 5.8 डिग्री, खजुराहो-शिवपुरी में 6 डिग्री, रायसेन में 6.4 डिग्री, दमोह में 6.8 डिग्री, छिंदवाड़ा में 8 डिग्री, टीकमगढ़ में 8.5 डिग्री, दतिया-गुना में 8.6 डिग्री, बैतूल में 8.7 डिग्री, बैतूल, खरगोन, रीवा-रतलाम में 9 डिग्री, सागर में 9.4 डिग्री, सीधी और सतना में 9.7 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में पारा 15.9 डिग्री, एक दिन में 7 डिग्री लुढ़काइधर, सोमवार को दिन में भी ठंड का दौर बना रहा। ग्वालियर में तो एक ही दिन में तापमान 7 डिग्री लुढ़ककर 15.9 डिग्री पर आ गया। वहीं, नौगांव में 19.5 डिग्री, खजुराहो में 20.1 डिग्री, रीवा में 20.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 21 डिग्री, सतना, मलाजखंड-सीधी में 21.2 डिग्री, दमोह में 22.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 23 डिग्री रहा। दूसरी ओर, जबलपुर में 24.8 डिग्री, भोपाल में 27.2 डिग्री, इंदौर में 28.1 डिग्री, उज्जैन में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोगों के लिए यह अलर्ट.... नवंबर-दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ चुकी है सर्दीइस बार नवंबर के बाद दिसंबर में भी सर्दी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। नवंबर में भोपाल में लगातार 15 दिन तक शीतलहर चली। रिकॉर्ड के अनुसार, साल 1931 के बाद शीतलहर के यह सबसे ज्यादा दिन है। दूसरी ओर, 17 नवंबर की रात में पारा 5.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो ओवरऑल रिकॉर्ड भी रहा। इससे पहले 30 नवंबर 1941 में तापमान 6.1 डिग्री रहा था। इंदौर में भी पारा 6.4 डिग्री ही रहा। यहां भी सीजन की सबसे सर्द रात रही। 25 साल में पहली बार पारा इतना लुढ़का। दूसरी ओर, दिसंबर में इंदौर में पारा सबसे कम रहा। भोपाल में भी यह 5 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। ठंड के लिए दिसंबर-जनवरी खासमौसम विभाग के अनुसार, जिस तरह मानसून के चार महीने (जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर) में से दो महीने जुलाई-अगस्त महत्वपूर्ण रहते हैं और इन्हीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक बारिश हो जाती है, ठीक उसी तरह दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इन्हीं दो महीने में प्रदेश में उत्तर भारत से सर्द हवाएं ज्यादा आती हैं। इसलिए टेम्प्रेचर में अच्छी-खासी गिरावट आती है। सर्द हवाएं भी चलती हैं। पिछले 10 साल के आंकड़े यही ट्रेंड बताते हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से दिसंबर में मावठा भी गिरता है। इससे दिन में भी सर्दी का असर बढ़ जाता है। अब जानिए दिसंबर में कैसी रहती है ठंड? मौसम का ट्रेंड देखें तो दिसंबर में स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस आते हैं। वहीं, उत्तरी हवाएं आने से दिन-रात के तापमान में गिरावट होती है। इस बार भी यही हो रहा है। शुरुआत से अब तक कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत को प्रभावित कर चुके हैं। इस वजह से एमपी में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का असर है। इन जिलों में सबसे ज्यादा सर्दी MP के 5 बड़े शहरों में दिसंबर में ऐसा ट्रेंड भोपाल में 3.1 डिग्री रिकॉर्ड हो चुका टेम्प्रेचरभोपाल में दिन-रात ठंड और बारिश का ट्रेंड रहा है। 10 में से पिछले 5 साल से भोपाल दिसंबर में भीग रहा है। आधा से पौन इंच तक बारिश हो गई। हालांकि, इस बार अब तक बारिश नहीं हुई है। दिसंबर में ठंड की बात करें तो 11 दिसंबर 1966 की रात में पारा 3.1 डिग्री पहुंच गया था। यह अब तक का ओवरऑल रिकॉर्ड है। 3 साल पहले 2021 में पारा 3.4 डिग्री पहुंच चुका है। इंदौर में 5 से 8 डिग्री के बीच रहा है पाराइंदौर में दिसंबर में रात का तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। पिछले साल तापमान 8.6 डिग्री तक पहुंच गया था। 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिन में पारा 28 से 31 डिग्री के बीच ही रहता है। इस महीने इंदौर में बारिश भी होती है। पिछले 4 साल से बारिश हो रही है। हालांकि, इस बार अब तक बारिश नहीं हुई है। 31 दिसंबर 2015 को दिन का सर्वाधिक तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था। 27 दिसंबर 1936 की रात में टेम्प्रेचर 1.1 डिग्री रहा था। सर्वाधिक कुल मासिक बारिश वर्ष 1967 को 108.5 मिमी यानी 4.2 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक 53 मिमी यानी 2.1 इंच बारिश 17 दिसंबर 2009 को हुई थी। ग्वालियर में सबसे ज्यादा सर्दी, इस बार कोहरे का असरग्वालियर में दिन में गर्मी तो रात में ठंड रहती है। पिछले 10 साल में यहां अधिकतम तापमान 26.2 से 31.6 डिग्री तक रह चुका है। वहीं, रात में पारा 1.8 से 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। इस बार तेज ठंड है। साथ ही घना कोहरा भी छा रहा है। 6 दिसंबर 2006 को दिन का तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। 26 दिसंबर 1961 को न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री पहुंचा था। वर्ष 1997 में कुल मासिक बारिश 106.6 मिमी यानी 4.1 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश 13 दिसंबर 2013 को 32.1 मिमी यानी 1.2 इंच हुई थी। जबलपुर में तेज रहता है सर्दी का असरजबलपुर में 28 दिसंबर 1960 को दिन का तापमान 33.2 डिग्री पहुंच चुका है। 28 दिसंबर 1902 की रात में तापमान 0.6 डिग्री रहा था। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। वर्ष 1885 में सर्वाधिक मासिक बारिश 125 मिमी यानी 4.9 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 68.1 मिमी यानी 2.6 इंच 16 दिसंबर 1885 का है। इस बार भी कड़ाके की ठंड का दौर है। बारिश नहीं हुई है। उज्जैन में भी कड़ाके की ठंडउज्जैन में दिन का औसत तापमान 28.2 डिग्री और रात में 9.4 डिग्री सेल्सियस है। इस महीने औसत 4.6 मिमी बारिश होती है। पिछले पांच साल से उज्जैन में दिसंबर में बारिश हो रही है, लेकिन अबकी बार एक भी दिन बारिश नहीं हुई है। 18 दिसंबर 2002 को दिन में टेम्प्रेचर 34.9 डिग्री पहुंच चुका है। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। 28 दिसंबर 1968 और 29 दिसंबर 1983 को रात में पारा 0.5 डिग्री पहुंच चुका है। वर्ष 1997 में कुल मासिक बारिश 119.4 मिमी यानी 4.7 इंच बारिश हो चुकी है। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश की बात करें तो 11 दिसंबर 1967 को 35.3 मिमी यानी 1.3 इंच बारिश हुई थी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:05 am

भास्कर का रियलिटी चेक-भोपाल मेट्रो से तेज दौड़ी साइकिल:डीबी मॉल-RKMP जाने में 3 मिनट, मेट्रो को 7 लगे; 30Km में ‘कछुआ चाल’ ही रहेगी

कहने को भोपाल देश का 26वां मेट्रो शहर हैं, लेकिन यहां की मेट्रो की रफ्तार ‘कछुआ चाल’ जैसी है। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने में 4 से 5 मिनट लग रहे हैं, जबकि दूरी 1 किलोमीटर भी नहीं है। 7 किमी का सफर 25 मिनट का है, लेकिन स्टेशन पर इंटर से एग्जिट करने तक में 1 घंटा तक लग रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी बन रहे हैं। मेट्रो की स्पीड को लेकर उठ रहे इन्हीं सवालों को लेकर दैनिक भास्कर ने 2 तरह से रियलिटी चेक किया। भास्कर के 2 रिपोर्टर ने डीबी मॉल स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो में बैठकर सफर किया, जबकि 2 अन्य रिपोर्टर ने साइकिल से मेट्रो से रेस लगाई। दोनों की रेस में साइकिल मेट्रो से आगे निकल गई। करीब दो किमी के सफर में मेट्रो को 7 मिनट लगे, लेकिन यही दूरी साइकिल से महज 3 मिनट में पूरी हो गई। भोपाल मेट्रो की फुल स्पीड 90Km प्रतिघंटा तक है। जब ट्रायल हुए, तब इसी रफ्तार से मेट्रो ट्रैक पर दौड़ाई गई थी, लेकिन वर्तमान में यह 20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ही चल रही है। इसकी मुख्य वजह कम दूरी पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर सुभाषनगर से एम्स तक कुल 8 में से एक भी स्टेशन ऐसा नहीं है, जिसकी दूरी 1 किमी भी हो। ऐसे में मेट्रो की स्पीड ही नहीं बढ़ पाती। मेट्रो का 2 तरीके से रियलिटी चेक...एक रिपोर्टर साइकिल और दूसरा मेट्रो से मेट्रो से 22 मिनट में पूरा हुआ सफरस्थान- डीबी मॉल मेट्रो स्टेशनसमय- सुबह 10.50 बजेसुभाषनगर स्टेशन से सुबह 10.55 बजे मेट्रो की शुरुआत का शेड्यूल है, जो 11.02 बजे डीबी मॉल स्टेशन पहुंचती है। इसलिए भास्कर की एक टीम सुबह 10.50 बजे डीबी मॉल स्टेशन पर पहुंच गई। टिकट काउंटर पर पहुंचे और 2 टिकट लिए। फिर उस हिस्से में पहुंचे, जहां से मेट्रो में सफर शुरू होता है। ठीक 11.02 बजे मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गई। मेट्रो चली और अगला स्टेशन एमपी नगर आया, जिसे 1 किमी की दूरी तय करने में 4 मिनट लगे। इसके बाद अगला स्टेशन रानी कमलापति आया। जहां ठीक 11.09 बजे मेट्रो रुकी। 2 किमी का सफर 7 मिनट में पूरा हुआ, जबकि टिकट लेने से लेकर सफर तक में 19 मिनट बीत चुके थे। अब रानी कमलापति स्टेशन से बाहर निकलने की बारी थी। चूंकि, ज्यादा भीड़ नहीं थी। इसलिए 3 मिनट में बाहर निकल गए। इस तरह मेट्रो में सफर, स्टेशन आने-जाने में कुल 22 मिनट का वक्त लग गया। साइकिल से 3 मिनट में पूरा हो गया सफरस्थान- डीबी मॉल स्टेशन से बाहरसमय- सुबह 11.02 बजेभास्कर की एक टीम मेट्रो के अंदर सवार थी, जबकि दूसरी टीम स्टेशन के बाहर डॉ. अंबेडकर ओवरब्रिज पर साइकिल लेकर खड़ी थी। जैसे ही मेट्रो ट्रैक पर दौड़ी, साइकिल से रेस शुरू हो गई। एमपी नगर स्टेशन तक तो मामला बराबरी जैसा ही रहा, लेकिन अगले स्टेशन पर साइकिल मेट्रो से पहले पहुंच गई। डीबी मॉल से रानी कमलापति स्टेशन तक सिर्फ 3 मिनट में सफर पूरा हो गया। इसके उलट मेट्रो को 7 मिनट लगे। यह रफ्तार दोनों प्रोजेक्ट में...क्योंकि स्टेशनों की दूरी ही कमभोपाल में मेट्रो की दो लाइन- ऑरेंज और ब्लू पर काम चल रहा है। ऑरेंज लाइन में 7 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर सुभाषनगर से एम्स के बीच मेट्रो का कमर्शियन रन भी शुरू हो चुका है। इसी ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज में 8 और ब्लू लाइन में 14 स्टेशन बनेंगे। खास बात ये है कि इन दोनों रूट पर ही मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 20 किमी प्रतिघंटा तक ही रहने का अनुमान है, क्योंकि स्टेशनों की दूरी को लेकर डिजाइन ही ऐसी बनाई गई है। दोनों रूट की कुल लंबाई 30.9 किलोमीटर है। इस पर कुल 30 स्टेशन बनेंगे। यानी, औसत 1 किलोमीटर पर एक स्टेशन आएगा। भोपाल मेट्रो के बारे में सिलसिलेवार जानिए... ऑरेंज लाइन फेस-1: एम्स से सुभाषनगर तकऑरेंज लाइन के फेस-1 में एम्स से सुभाषनगर तक यह प्रायोरिटी कॉरिडोर है। इस रूट पर करीब 7 किमी की दूरी में 8 स्टेशन- सुभाषनगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस तिराहा, अलकापुरी और एम्स है। दूरी और संख्या के आंकड़े से समझा जा सकता है कि किसी भी स्टेशन के बीच 1 किमी की दूरी भी नहीं है। 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्‌टर ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का उद्घाटन किया। वहीं, 21 दिसंबर से कमर्शियल रन शुरू हो गया। यानी, उद्घाटन के साथ ही भोपाल मेट्रो सिटी बन गया। ऑरेंज लाइन फेस-2: सुभाषनगर से करोंदऑरेंज लाइन के दूसरे फेस में सुभाषनगर से करोंद की कुल दूरी 9.74 किमी लंबा है, लेकिन स्टेशन 8.77 किमी में होंगे। इसमें से 5.38 Km हिस्से में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे, जिस पर 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस काम की शुरुआत हो चुकी है। पुल बोगदा, ऐशबाग, सिंधी कॉलोनी, डीआईजी बंगला, कृषि उपज मंडी और करोंद चौराहा पर स्टेशन बनेंगे। वहीं, बाकी 3.39 किमी रूट अंडरग्राउंड होगा। इसमें 2 मेट्रो स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन व नादरा बस स्टैंड भी रहेंगे। यह पूरा काम 890 करोड़ रुपए में होगा। इस रूट में आरा मशीनें समेत अतिक्रमण है। अधिकांश अड़चनें दूर कर ली गई हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन के बाद अंडरग्राउंड टर्निमल बनाने वाली मशीनें आएंगी। इसके लिए जमीन भी समतल किया जा चुका है। अब भोपाल की ब्लू लाइन के बारे में जानिएभदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा के बीच करीब 13 किमी लंबे मेट्रो ट्रैक पर चलने वाली ब्लू लाइन के लिए 550 स्थानों पर सॉयल टेस्टिंग हुई है। इसकी लागत करीब 1006 करोड़ रुपए है। पीएंडटी चौराहे पर पिलर भी बनने लगे हैं।इस रूट पर कुल 14 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें एक स्टेशन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पर भी प्रस्तावित है। ये स्टेशन राजभवन के ठीक सामने होगा। 14वें स्टेशन के तौर पर बोगदा पुल (इंटरचेंज) सेक्शन बनाया जा रहा है, जहां करोंद चौराहा से एम्स के बीच बनने वाली ऑरेंज लाइन और भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा के बीच चलने वाली ब्लू लाइन का इंटरचेंज होगा। यह एक ऐसा सेक्शन होगा, जहां यात्री एक मेट्रो से उतरकर दूसरी में सवार हो सकेंगे। पुल बोगदा के पास का हिस्सा सुभाष नगर से एम्स (प्रायोरिटी ट्रैक) के पास ही है, इसलिए इंटरचेंज सेक्शन पर भी शुरू कर दिया गया है। यहां रास्ता डायवर्ट हो चुका है।इस रूट पर भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, जवाहर चौक, रोशनपुरा चौराहा, केटीसीसी, परेड ग्राउंड, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा, गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र, जेके रोड, इंद्रपुरी, पिपलानी व रत्नागिरी तिराहा स्टेशन आएंगे। अब समझिए, भोपाल में दो रूट कौन से?20 दिसंबर को देश में मेट्रो चलाने वाला भोपाल देश में 26वां शहर बन गया। 21 दिसंबर से कमर्शियल रन शुरू हो चुका है। भोपाल में मेट्रो के 2 रूट पर काम चल रहा है। पहला ऑरेंज लाइन, जो एम्स से करोंद के बीच है, जबकि दूसरा ब्लू लाइन, जो भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तक है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:05 am

83 एकड़ जमीन पर बनेगा क्लस्टर, 50 एकड़ में प्लांट:आगर मालवा में जमीन मिली, सबसे बड़े फूड प्रोसेसिंग मेगा हब पर जल्द शुरू होगा काम

मप्र का आगर मालवा जिला आने वाले सालों में फूड प्रोसेसिंग का बड़ा हब बनेगा। दुनिया में फ्रोजन फूड बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मैक्केन आगर मालवा में बड़ा फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर विकसित करेगी। कुल 83 एकड़ औद्योगिक भूमि पर ये क्लस्टर विकसित होगा। इसमें 50 एकड़ क्षेत्र में मुख्य फूड प्रोसेसिंग प्लांट और 33 एकड़ में सहायक सुविधाएं स्थापित होंगी, जिनमें स्टोरेज, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर आदि शामिल है। कनाडा के कंपनी मैक्केन ने फरवरी में हुई ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हिस्सा लेकर फूड प्रोसेसिंग में बड़े निवेश पर सैद्धांतिक सहमति दी थी। हाल ही में कंपनी को आगर मालवा में जमीन अलॉट कर दी गई है। उद्योग विभाग के मुताबिक, आलू से जुड़े फ्रोजन फूड उत्पादों की दुनिया की सबसे बड़ी प्रोसेसिंग कंपनी अब जमीन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरा कर रही है और जल्द जमीनी काम भी शुरू होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधी कनेक्टिविटी, 46 मीटर चौड़ी पहुंच सड़क, रेल और एयर कनेक्शन, जलापूर्ति, बिजली, आधुनिक लॉजिस्टिक्स सहित तमाम सुविधाओं के चलते प्रोजेक्ट के लिए जमीन तय की गई है। साल 1957 में स्थापित हुई मैक्केन का कामकाज 160 से अधिक देशों में फैला हुआ है। गुजरात के मेहसाणा के बाद ये कंपनी का देश में दूसरा उत्पादन क्षेत्र होगा। 2 चरणों में क्लस्टर विकसित ​​​​​​​मप्र में बड़े क्लस्टर की क्षमता यह परियोजना अपने पैमाने में देश के चुनिंदा बड़े फूड प्रोसेसिंग हब में से एक होगी। इससे न केवल फूड प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ेगी, बल्कि मप्र से एक्सपोर्ट की क्षमता बढ़ेंगी। कृषि उत्पादों में वैल्यू एडिशन और इंटरनेशनल सप्लाई चेन बनेगी, पूरे क्षेत्र के स्थानीय किसानों को फायदा मिलेगा। इस परियोजना के शुरू पूरे मालवा क्षेत्र के आलू उत्पादन किसानों को फायदा मिलेगा, कभी ज्यादा उत्पादन से दाम गिरे तो नुकसान नहीं होगा। किसान होने से मप्र को फूड प्रोसेसिंग और फ्रोजन फूड इंडस्ट्री में बड़ा हब बन सकता है। आगर मालवा से पहले कंपनी ने सीहोर, शाजापुर, मोहासा बाबई (नर्मदापुरम) के अलावा इंदौर के आसपास भी जमीन देखी थी। गेहूं और सोयाबीन के लिए प्रसिद्ध आगर मालवा बीते सालों में आलू उत्पादन में तेजी से आगे बढ़ा है। क्षेत्र में चना, अरहर, मक्का, उरद, मूंग की भी खेती होती है इसलिए फूड प्रोसेसिंग का बड़ा क्लस्टर बनने की पूरी क्षमता है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:03 am

माइलेज से परेशान चालक:ई-रिक्शा का माइलेज घटा तो चालक गधे से बांध सर्विस सेंटर लाया, फिर भी समाधान नहीं हुआ तो लगा दी आग

लगातार घटती माइलेज से परेशान चालक मोहन सोलंकी ने सोमवार को यहां पांचवीं रोड स्थित बजाज शोरूम के बाहर पेट्रोल डालकर अपने ई-रिक्शा को आग लगा दी। साथ गया भाई आग लगाने का लाइव वीडियो बनाता रहा। इसी चालक ने 13 दिन पहले 14 दिसंबर को ईवी को गधे से बांधकर पांचवीं रोड स्थित कंपनी में लेकर गया था। चालक का कहना है कि या तो उसकी गाड़ी का माइलेज ठीक करके दिया जाए। या फिर इस गाड़ी की एवज में नई गाड़ी दी जाए। कंपनी संचालक का कहना है कि ई-रिक्शा की माइलेज सही आ रही है। फिर भी बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। चालक मोहन ने 17 महीने पहले यह ई-रिक्शा 5 लाख रुपए में खरीदा था। तब 70 हजार रुपए डाउन पेमेंट दिया था। फिर 10655 रुपए की 48 किश्तें तय की गई। 14 किश्त चुका दी हैं। तब कंपनी ने दावा किया था कि एक बार चार्ज होने पर 180 का माइलेज देगी। मगर 174 तक उसका माइलेज आता रहा। पिछले 1 महीने बाद इसका माइलेज घटकर 70 से 74 तक ही पहुंच गया। यानी इसमें सीधा-सीधा 96-100 किमी का अंतर आ गया। इधर, ई-रिक्शा के आग लगाते ही साथ गई उसकी पत्नी फफक-फफक कर रो पड़ी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:03 am

सीएम बोले- यहां आने वाले महाकाल के अतिथि:उज्जैन में होंगे तीन रेलवे स्टेशन, इनमें चिंतामण गणेश मुख्य होगा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि उज्जैन आने वाले श्रद्धालु बाबा महाकाल द्वारा आमंत्रित अतिथि हैं। इसलिए उनके सत्कार से जुड़ी व्यवस्था में संवेदना और आत्मीयता भी होनी चाहिए। सीएम मोहन यादव ने नानाखेड़ा स्टेडियम में 129 करोड़ लागत के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि भविष्य में इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो चलेगी, लेकिन इससे पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात उज्जैन को मिलेगी। उज्जैन के मुख्य स्टेशन के रूप में चिंतामण गणेश स्टेशन को विकसित किया जा रहा है। मोहनपुरा में भी एक नया रेलवे स्टेशन बनेगा। सिंहस्थ के दौरान क्राउड मैनेजमेंट के लिए यह जरूरी है। सिंहस्थ के लिए अब तक 2675 करोड़ लागत से 33 प्रमुख काम मंजूर किए गए हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:01 am

यमुनानगर सरपंच पत्नी की मौत या हत्या:चार दिन बाद भी बना हुआ रहस्य, SP ने जांच के लिए SIT की गठित

हरियाणा के यमुनानगर जिले के सढौरा क्षेत्र में स्थित शामपुर गांव में सरपंच जसबीर राठी की पत्नी बलजिंद्र कौर की संदिग्ध मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है। 24 दिसंबर को हुई इस घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। क्या यह एक सामान्य मौत थी या किसी साजिश का हिस्सा? इस सवाल का जवाब अभी तक पुलिस की जांच में नहीं मिल पाया है। परिजनों की मांग पर एसपी ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी है, जिसमें डीएसपी आशीष चौधरी, सीआईए 1 और 2 के साथ सढौरा थाना पुलिस शामिल हैं। वहीं, स्थानीय विधायक रेणु बाला ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर कोण से की जा रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। चार प्वाइंट जोकि हत्या की ओर कर रहे इशारा यह घटना शामपुर गांव में उस समय घटी जब बुधवार की रात 8 बजे बलजिंद्र कौर पशुओं के बाड़े में घास डालने गई थी और उसी रात करीब 10 बजे उसका शव पानी की हौद में आधा डूबा हुआ मिला। 45 वर्षीय बलजिंद्र कौर सरपंच जसबीर राठी की पत्नी थीं और गांव में एक सामान्य जीवन जी रही थीं। उनके परिजनों के अनुसार, घटनास्थल पर कई ऐसे संदिग्ध निशान पाए गए हैं जो सीधे तौर पर हत्या की ओर इशारा करते हैं। इनमें माथे पर लगी दो गहरी चोटें, टूटी हुई चूड़ियां, बाहर पड़ी चप्पलें, बंद पड़ी लाइटें और हौद में शव की स्थिति शामिल हैं। इन बिंदुओं ने पूरे मामले को रहस्यमय बना दिया है और गांव में अफवाहों का बाजार गर्म है। परिजनों की शिकायत और दावे बलजिंद्र कौर के चाचा जयचंद ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो दृश्य बेहद डरावना था। माथे पर दो चोट के निशान थे, जो ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने सिर पकड़कर दीवार से टकराया हो या डंडे से वार किया हो। यह कोई सामान्य गिरावट से लगने वाली चोट नहीं लगती। उन्होंने आगे बताया कि शव जहां पड़ा था, वहां से बाहर की ओर टूटी हुई चूड़ियां और चप्पलें बिखरी पड़ी थीं। ऐसा लगता है कि बाहर कोई संघर्ष हुआ था। शायद वह हमलावर से बचने की कोशिश में अंदर भागी हों और उनकी चूड़ियां टूट गईं। बाड़े में बंद पड़ी थी चार लाइटें एक और महत्वपूर्ण बिंदु जो परिजनों ने उठाया है, वह है घटनास्थल पर बंद पड़ी लाइटें। जयचंद ने बताया कि पशुओं के बाड़े में 6-7 बल्ब लगे हुए हैं, लेकिन मौत के समय चार बल्ब बंद पाए गए। जयचंद का कहना है, यह संकेत देता है कि हमलावर ने वारदात को अंजाम देने से पहले लाइटें बंद की होंगी ताकि अंधेरे का फायदा उठा सके। सबसे चौंकाने वाला प्वाइंट हौद में शव की स्थिति है। शव आधा बाहर और आधा पानी में लटका हुआ था, जो ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी ने गर्दन पकड़कर पानी में डुबोया हो। वहां कुछ अनजान लोगों के पैरों के निशान भी थे, जो हमारे शक को और मजबूत करते हैं। बिल्कुल स्वस्थ थी बलजिंद्र कौर परिजनों का दावा है कि बलजिंद्र कौर स्वस्थ थीं और कोई बीमारी नहीं थी और न ही उसकी या उसके सरपंच पति कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। बलजिंद्र रोजाना की तरह पशुओं को चारा देने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उधर ग्रामिणों में चर्चा है कि अगर यह हत्या है तो इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश या संपत्ति विवाद हो सकता है। सरपंच जसबीर राठी गांव के प्रमुख व्यक्ति हैं, इसलिए राजनीतिक या व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस की जांच और बयान यमुनानगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। सीआईए-2 के इंचार्ज राकेश ने परिजनों को बताया कि जांच के दौरान हत्या के एंगल को भी ध्यान में रखा जा रहा है। हमने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और मोबाइल डंप भी उठाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सटीक कारण पता चलेगा। राकेश ने बताया कि इलाके में नशा करने वाले कई लोग हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर मिली कुछ संदिग्ध वस्तुओं को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को दिया आश्वासन पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। प्राकृतिक मौत हो या हत्या, सच्चाई सामने आएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। परिजनों की मांग पर एक एसआईटी गठित की गई है, जिसमें डीएसपी आशीष चौधरी, सीआईए 1 और 2 के साथ सढौरा थाना पुलिस शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिए हैं और पैरों के निशानों की जांच की जा रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है। राजनीतिक हस्तक्षेप और विधायक का बयान इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। सढौरा की विधायक रेणु बाला ने पीड़ित परिवार के साथ एसपी से मुलाकात की और मामले की गंभीरता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वह खुद घटनास्थल का मुआयना कर चुकी हैं। अगर यह मर्डर है तो आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। रेणु बाला ने पुलिस से मांग की है कि जांच में तेजी लाई जाए। महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है और ऐसे मामलों में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। वे पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं और जरूरत पड़ने पर उच्च स्तर पर बात करेंगी।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:00 am

दिल्ली की IRS अधिकारी बनेंगी हरियााणा की बहू:भिवानी के राहुल के लिए IPS विकल्प छोड़ा; UPSC की तैयारी के दौरान हुई मुलाकात

दिल्ली की इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी ने हरियाणा के IRS अफसर संग परिणय सूत्र में बंधने का फैसला लिया है। दोनों एक ही बैच के हैं। खुशबू ओबेरॉय 2023 बैच की IRS अधिकारी हैं। वह नई दिल्ली की रहने वाली हैं। खुशबू वर्तमान में दिल्ली में ही तैनात हैं। उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 139वीं रैंक हासिल की थी। खुशबू ओबेरॉय के जीवनसाथी IRS राहुल सांगवान का परिवार भिवानी के मिताथल गांव में रहता है। वे मूलरूप से चरखी दादरी जिले के चरखी गांव के रहने वाले हैं। राहुल सांगवान की ऑल इंडिया 508वीं रैंक थी। वे भी फिलहाल दिल्ली में ही सेवाएं दे रहे हैं। दिल्ली में UPSC की तैयारी के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई। ऑल इंडिया 139वीं रैंक के बावजूद खुशबू ओबेरॉय ने IPS बनने का मौका छोड़ते हुए राहुल के लिए IRS का विकल्प चुना। दोनों अधिकारियों ने IRS की ट्रेनिंग भी एक साथ पूरी की है, जहां से उनकी दोस्ती और आपसी समझ और भी मजबूत हो गई। अब दोनों ने अपने रिश्ते की ऑफिशियल घोषणा की। राहुल के पिता नीर सांगवान ने बताया कि 10 जनवरी को दोनों की रिंग सेरेमनी दिल्ली के एक होटल में होगी। रिंग सेरेमनी में परिवार के लोगों को ही निमंत्रण दिया गया है। परिवार के अनुसार दोनों तरफ से करीब 100 लोग फंक्शन के लिए निमंत्रित किए गए हैं। अब IRS कपल के बारे में विस्तार से पढ़िए... HCS में भी चयनित हो चुके राहुल सांगवानफरवरी 2022 में घोषित हरियाणा सिविल सर्विस (HCS) के परिणाम में भी राहुल ने 27वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने हिपा गुरुग्राम में ट्रेनिंग भी पूरी कर ली थी। लेकिन इसी दौरान UPSC के द्वारा 2023 में घोषित परिणाम में उनको 508वीं रैंक मिली। राहुल की मां उर्मिला आंगनवाड़ी वर्कर हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:00 am

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में वापस आए युवा... केक काटकर किया स्वागत

नरेला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के नेतृत्व में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। यह युवा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए थे। उनकी वापसी पर केक काट कर स्वागत किया गया। जिन युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली उनमें वार्ड 78 सैयद उस्मान अली, वार्ड 75 संजीव तिवारी, वार्ड 79 आनंद विश्वकर्मा आदि शामिल हैं। युवाओं का आरोप है कि चुनाव पूर्व उनसे जो वायदे किए गए थे वह पूरे नहीं हुए। क्षेत्र की बड़ी आबादी आज भी रोजगार के लिए परेशान है। इनमें 70% युवा वर्ग शामिल है जिन्होंने चुनावी वादों पर यकीन कर भाजपा पर भरोसा जताया था। इस अवसर पर भोपाल शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:00 am

चंडीगढ़ के करोड़पति झुग्गी वाले की कहानी:राजस्थान से आकर रेहड़ी लगाई, डिपो होल्डर से फाइनेंसर बना; ED की एंट्री से राज खुला

चंडीगढ़ का करोड़पति रामलाल आय से अधिक संपत्ति के केस में ED की चार्जशीट के बाद सुर्खियों में आ गया। राजस्थान के सीकर से आकर चंडीगढ़ की झुग्गी बस्ती में रहने वाला रामलाल ने 150 करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली। पुलिस अफसरों से ऐसे लिंक बनाए कि उसके एक फोन पर DSP लेवल तक के अफसर ट्रांसफर होने लगे। फाइनेंस से लेकर प्रॉपर्टी डीलिंग में उसने ऐसा हाथ आजमाया कि करोड़ों रुपए की संपत्ति खड़ी करता चला गया। ऑडी और मर्सिडीज से आने-जाने लगा। हालांकि उसके हौसले इतने बढ़ गए कि उसने चंडीगढ़ के पूर्व होम सेक्रेटरी के भाई को झूठे रेप केस में फंसा दिया। जिस युवती ने रेप की कंप्लेंट की, उसे रामलाल ने ही तैयार किया था। इसी केस में पहली बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ा। हालांकि इसके बाद भी उसका केस ठंडा पड़ गया। मगर, फिर चंडीगढ़ के SSP बनकर आए IPS अफसर कुलदीप चहल ने उसकी फिर से इन्क्वायरी खुलवा दी। जिसके बाद उसकी करोड़ों की संपत्ति सुर्खियों में आई। फिर ED की इस मामले में एंट्री हुई। झुग्गी वाला कैसे बना करोड़पति और फिर कैसे एक-एक करके क्राइम करता गया, चंडीगढ़ पुलिस की जांच और ED की चार्जशीट के हवाले से पढ़िए इसकी पूरी रिपोर्ट... रामलाल फर्श से अर्श तक कैसे गया... रामलाल अर्श से फर्श पर कैसे आया... राजनीति में हाथ आजमाया, कामयाबी नहीं मिलीरामलाल ने खुद भी नेता बनने की कोशिश की और चंडीगढ़ की लोकल पॉलिटिक्स में हाथ आजमाया। रामलाल ने चंडीगढ़ विकास मंच के टिकट पर मौली जागरां से 2006 के नगर परिषद का चुनाव लड़ा, लेकिन हार गया। यह पार्टी हरमोहन धवन की थी। इसके बाद रामलाल ने राम दरबार सीट से फिर चुनाव लड़ा, वहां भी सफलता नहीं मिली। चुनावी हार के बाद उसने राजनीति से दूरी बना ली और पूरी तरह प्रॉपर्टी व फाइनेंस के काम पर ध्यान देना शुरू कर दिया। ED की चार्जशीट फाइल अब सुनवाई 6 फरवरीED ने रामलाल और उसके बेटे अमित कुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चंडीगढ़ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पेश होने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी। ED ने 2 फ्रॉड केस में नाम आने के बाद करीब 3 साल तक उसकी प्रॉपर्टी की जांच की। जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल की है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:00 am