डिजिटल समाचार स्रोत

मेरठ में हिंदू स्वाभिमान परिषद का विरोध प्रदर्शन:बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में यूनुस खान का पोस्टर कुचला

मेरठ में हिंदू स्वाभिमान परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष कौशलेन्द्र वाजपेयी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कमिश्नरी चौराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को पर रोष जताते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। हिंदूवादी नेताओं के पर्चे निरस्त किए जा रहे हैं और विरोध करने वाले हिंदुओं को जिंदा जलाया जा रहा है। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेशी हिंदुओं को न्याय दिलाने की मांग की। परिषद ने यह भी मांग की कि भारत में बड़ी संख्या में रह रहे बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकाला जाए। हिंदू स्वाभिमान परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अमित तोमर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों के साथ अत्याचार, बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सभी कृत्य मुस्लिम जिहादियों द्वारा किए जा रहे हैं। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं पर रोक नहीं लगी, तो मेरठ की भूमि से हिंदुत्व क्रांति का शंखनाद होगा और बांग्लादेशी मुस्लिमों को यहां से खदेड़ने का कार्य किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की कि वे बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस को चेतावनी दें, ताकि ऐसी घटनाओं पर पूर्ण विराम लग सके। प्रदर्शन के दौरान, कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस खान के पोस्टर को पैरों से कुचला। इस प्रदर्शन में मनीष राणा, अमित रोहिला, संजू भाभा, जिलाध्यक्ष मेरठ प्रवीण चौहान, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जॉनी चौधरी, समाचार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मृदुल शास्त्री, मेरठ महानगर अध्यक्ष हर्ष गुप्ता, गौतम सिंह चौहान, दीपक कश्यप, आचार्य कौशलेन्द्र वाजपेयी, मोहित हिन्दूवादी, राष्ट्रीय प्रचारक विशाल शर्मा, प्रदेश प्रचारक राहुल उपाध्याय, जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ अमित चौधरी, अशोक चौहान, झूलचंद शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित गंगानगर और अंकित गोयल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:43 pm

अजमेर में 7 साल के मासूम लड़के से कुकर्म:जान से मारने की धमकी देकर की वारदात, मां की ओर से दर्ज करवाया मुकदमा

अजमेर जिले में 7 साल के मासूम लड़के से कुकर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित नाबालिग को जान से मार कर नदी में फेंकने की धमकियां देकर कुकर्म करता रहा। मामले के में नाबालिग की मां की ओर से एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मां की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मां ने शिकायत देकर बताया कि उसके 7 साल के बेटे को करीब ढाई महीने से एक युवक अपने घर ले जाकर बहला फुसलाकर कुकृत्य कर रहा है। मां ने पुलिस को बताया कि उसके जेठ के बेटे के द्वारा आरोपी को उसके बेटे के साथ वारदात को अंजाम देते वक्त देख लिया। आरोपी ने बेटे को जान से मार कर नदी में फेंकने की धमकियां देकर घटना को अंजाम देता रहा। मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एडिशनल एसपी प्रियंका कुमावत की ओर से की जा रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:43 pm

सिरसा में तीन दुकानों में एक-साथ सेंधमारी, CCTV:चोरों ने कपड़े-जूते चेंज किए, मनपसंद लेकर गए, छत से अंदर घुसे, दुकानदारों में नाराजगी

सिरसा बाजार में तीन दुकानों में सेंधमारी हो गई। रात्रि को चोरों ने एक साथ दुकानों के ताले चटका दिए और सामान व गल्ले में रखी लाखों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद व्यापारियों में रोष का माहौल बना हुआ है और सनसनी फैल गई है। यह ठंड के मौसम में एक साथ हुई चोरी की बड़ी वारदात है। इससे जुड़ी कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें दो युवक दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने अपने चेहरा ढका है और कोट पहना हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह घटना सिरसा शहर के रोड़ी बाजार में देर रात की है, जो सबसे व्यस्तम एरिया में आता है। इसके बावजूद चोर वारदात को अंजाम देकर चले गए। चोर दुकान की छत के रास्ते से अंदर घुसे और कपड़े एवं कीमती सामान व नकदी लेकर फरार हो गए। आज सोमवार सुबह जब दुकानदार बाजार स्थित अपनी दुकानों पर पहुंचे तो दुकानों के ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और दंग रह गए। चोरी का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया और टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। चोरों ने दुकान में कपड़े पहनकर देखे और जूते भी चेंज किए और मनपंसद लेकर चले गए। दुकानदारों के परिजन भी पहुंचे और काफी देर तक वहां खड़े रहे। पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे पुलिस की ओर से बाजार में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। कुछ दुकानों के अंदर की सीसीटीवी मिली है, जिनमें चोर चोरी करते दिख रहे हैं। इसके बाद ही चोरों का पता चल पाएगा। दुकानदारों की गस्त बढ़ाने की मांग इन चोरी की वारदात से दुकानदारों में काफी नाराजगी है। दुकानदारों ने पुलिस से रात्रि को गस्त बढ़ाने की मांग है, ताकि चोरी की वारदात न हो। बाजार में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। रीतू बाला बोली-छत से घुसे अंदर चोर दुकानदार रीतू बाला का कहना है कि पड़ोस की दुकान का ताला तोड़कर छत से उनकी दुकान में घुसे हैं और उनकी दुकान में भी चोरी की है। दुकान में रखा कीमती सामान लेकर फरार हो गए है। दुकानदार प्रवीण कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से तकरीबन 3 लाख रुपए कैश चोरी हुआ है और कुछ कीमती सामान भी चोरी हुआ है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:42 pm

तेज प्रताप बोले- यूपी में अगली सरकार सपा की बनेगी:भाजपा कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास कर रही

मैनपुरी में करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। यह कार्यक्रम कस्बा करहल स्थित संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए सरकार की नीतियों की आलोचना की। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर करहल विधायक तेज प्रताप यादव का बुके और शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी विधायक ने सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले संगठन को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने ‘एसआईआर’ (SIR) के मुद्दे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वोट काटने की राजनीति कर रही है। उनका दावा था कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बनेगी और इसी भय से भाजपा इस तरह की रणनीतियां अपना रही है। तेज प्रताप यादव ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों का मुद्दा उठाते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकारें केवल हिंदू-मुस्लिम राजनीति तक सीमित हैं, जबकि हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुकुल यादव एमएलसी, अनिल कुमार सिंह पूर्व विधायक, पदम सिंह यादव पूर्व प्रधानाचार्य, एन.सी. भटेले, जे.पी. यादव प्रबंधक, सुधीर कुमार यादव, रामनरायन बाथम जिला महासचिव, अब्दुल नईम चेयरमैन करहल, राकेश यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक जे.पी. यादव ने मुख्य अतिथि तेज प्रताप सिंह यादव विधायक करहल, मुकुल यादव एमएलसी एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:42 pm

झज्जर में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन, रैली निकाली:स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय उत्साह से मनाई

महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय, झज्जर में आज सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महान विचारक एवं युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती उत्साह और प्रेरणादायक वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नीलम गर्ग द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली के लिए रवाना किया। यह रैली युवाओं में राष्ट्रनिर्माण, अनुशासन और समाज सेवा की भावना को जागृत करने का सशक्त माध्यम बनी। एनएसएस व रेड क्रॉस की अहम भूमिका इस संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अनु बरवड़ एवं रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. सोनिया गोयल के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। छात्राओं ने पूरे जोश और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने रखे प्रेरक विचार रैली के पश्चात महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों, युवाओं की भूमिका और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर अपने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। छात्राओं के वक्तव्यों ने उपस्थित श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि चरण सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं के योगदान, बहन निवेदिता जैसी महान समाजसेविका, रविंद्र नाथ टैगोर एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर किया गया। विजेता छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। संपूर्ण आयोजन युवाओं में सकारात्मक सोच, राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा की भावना जागृत करने में सफल रहा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:42 pm

लुधियाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़:क्रॉस फायरिंग में दो बदमाशों को लगी गोली, दो पिस्टल बरामद

लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस की हैबोवाल इलाके में कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को इनपुट मिला था कि रोहित गोदारा गैंग से जुड़े कुछ बदमाश इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। थाना हैबोवाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दो बदमाशों को गोलियां लगी हैं। पुलिस ने आरोपियों से दो अवैध पिस्टल भी बरामद किए हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:42 pm

मऊ आर्य समाज मंदिर में कंबल वितरण:सत्संग के बाद जरूरतमंदों को ठंड से राहत

मऊ के नगर क्षेत्र स्थित आर्य समाज मंदिर में वैदिक परंपरा के अनुसार हवन और सत्संग का आयोजन किया गया। इसके बाद साधारण सभा की बैठक हुई, जिसमें बीते और आगामी महीनों के आय-व्यय पर चर्चा के साथ-साथ पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के उपरांत, मंदिर के आसपास रहने वाले गरीब और वंचित परिवारों को भीषण ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम समाज सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आसपास के जरूरतमंद परिवारों के प्रत्येक सदस्य को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरित किए जाएंगे। यह वितरण कार्यक्रम आर्य समाज मंदिर परिसर में प्रभारी प्रधान, मंत्री और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान प्रहलाद वर्मा ने कहा कि आर्य समाज हमेशा समाज के कमजोर वर्गों का विशेष ध्यान रखता है। उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव और ऋषि उत्सव जैसे आयोजनों में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती है। इसके अतिरिक्त, आर्य समाज द्वारा संचालित विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, ताकि वे शुल्क के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहें। मंत्री प्रशांत रत्नम ने जानकारी दी कि आर्य समाज हर साल ठंड के मौसम में आसपास के गरीब और वंचित परिवारों को उनकी आवश्यकतानुसार गर्म कंबल वितरित करता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी यह वितरण साधारण सभा की बैठक के बाद सभी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया, जिससे जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। इस कार्यक्रम में उदय प्रताप, मदन मोहन, सुमित राय, राहुल सिंह, संजय राय, राहुल उपाध्याय, परमात्मा पांडे, आलोक मल्होत्रा, ओमप्रकाश आर्यवीर, अरविंद बर्नवाल, संतोष, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रमोद, अशोक तिवारी और मुरलीधर सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:41 pm

ग्वालियर हाईवे पर लगा जाम:मरम्मत कार्य के चलते वन-वे हुआ रास्ता, राहगीर परेशान

आगरा-ग्वालियर हाईवे पर सोमवार दोपहर को भीषण जाम लग गया। मरम्मत कार्य के चलते सड़क वन-वे होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और 10 मिनट की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लगा। स्थानीय निवासी डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क के दूसरी ओर बड़े-बड़े गड्ढे थे, जिनकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसी वजह से ग्वालियर हाईवे को वन-वे कर दिया गया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोपहर बाद बड़ी संख्या में वाहनों के पहुंचने से जाम और लंबा हो गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, ग्वालियर हाईवे जगह-जगह टूटा हुआ है, रेलिंग भी क्षतिग्रस्त पड़ी हैं और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। लंबे समय बाद हाईवे पर मरम्मत का कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। एक अन्य स्थानीय निवासी रामेश्वर सिंह ने बताया कि ग्वालियर हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहन चलते हैं, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। रोहता नहर पर लगने वाली अवैध मंडी और बड़े-बड़े गिट्टी, मिट्टी व बालू के डंपरों का खड़ा होना भी जाम का एक प्रमुख कारण है। सोमवार को सड़क मरम्मत कार्य के कारण वन-वे होने से यह जाम लगा। लोगों को उम्मीद है कि सड़क के गड्ढों की मरम्मत होने के बाद उन्हें जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:40 pm

नारनौंद क्षेत्र में निर्माण व मनरेगा मजदूरों में रोष:17-18 के महापड़ाव की तैयारी तेज; गांवों मे कर रहे नुक्कड़ सभाएं

हांसी जिले की नारनौंद तहसील के विभिन्न गांवों में निर्माण और मनरेगा मजदूरों के अधिकारों को सीमित किए जाने के विरोध में नुक्कड़ बैठकों का आयोजन किया गया। ये बैठकें तहसील के कार्यकारी प्रधान फूल कुमार मिलकपुर की अध्यक्षता में पाली, राजपुरा, माढ़ा और माजरा गांवों में हुईं। बैठकों में सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों पर चर्चा की गई और मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। वक्ता धर्मवीर लोहान ने बताया कि वर्तमान नीतियों के कारण भवन निर्माण मजदूरों का पोर्टल लंबे समय से बंद है। इससे मजदूरों को पंजीकरण, नवीनीकरण और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों के काम के दिन घटाए जा रहे हैं और उनके भुगतान में भी देरी हो रही है, जिससे मजदूर वर्ग को भारी आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। महापड़ाव को सफल बनाने की अपील संयुक्त निर्माण मोर्चा के आह्वान पर 17 और 18 जनवरी को प्रस्तावित महापड़ाव को सफल बनाने के लिए मजदूरों से एकजुट होने की अपील की गई। वक्ताओं ने बताया कि 17 जनवरी को बड़ी संख्या में मजदूर डीसी कार्यालय पर एकत्रित होंगे। इस दौरान मजदूर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपेंगे। मजदूर नेताओं की रही उपस्थिति इस अवसर पर भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर लोहान, विकास मिलकपुर, फूल कुमार, ठेकेदार सतबीर माढ़ा, संतोष राजपुरा, शशि बाला, सुमन, कविता, धर्मवीर, सोमबीर और रतन सिंह सहित अनेक मजदूर नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:40 pm

आगर-मालवा के तुलजा सरोवर में डूबे युवक का शव मिला:मछली पकड़ते समय डोंगी पलटने से हुआ था हादसा

आगर मालवा शहर के तुलजा सरोवर में मछली पकड़ने के दौरान डोंगी पलटने से डूबे एक युवक का शव सोमवार सुबह बरामद कर लिया गया। यह घटना रविवार शाम को हुई थी, जब दो युवक मछली पकड़ने के लिए तालाब में उतरे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम को दो युवक मछली पकड़ने के लिए डोंगी से तालाब में गए थे। इसी दौरान डोंगी अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे दोनों युवक गहरे पानी में डूबने लगे। इनमें से सुजल नामक युवक तैरकर तालाब के किनारे तक पहुंचने में सफल रहा, जबकि उसका साथी नरेंद्र उर्फ बाबूराम (पिता प्रभुराम, निवासी अहीर मोहल्ला) लापता था। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तैरकर बाहर आए सुजल की हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया। देर रात तक चला रेस्क्यू बाबूराम की तलाश के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब चार घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद अंधेरा होने के कारण तलाश रोकनी पड़ी, लेकिन रात तक बाबूराम का कोई सुराग नहीं मिल सका था। सोमवार सुबह एक बार फिर SDRF की टीम और स्थानीय युवाओं द्वारा तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार बाबूराम का शव बरामद कर लिया गया। शव को पुलिस वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:40 pm

बैतूल में शॉर्ट सर्किट से किचन में आग:फायर ब्रिगेड की तत्परता से गैस सिलेंडर के बीच बड़ा हादसा टला

बैतूल शहर के अंबेडकर वार्ड स्थित एक मकान की किचन में सोमवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में घर का कुछ सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। मकान मालिक रामनाथ कन्नौजे के घर के ऊपरी हिस्से में किराएदार रहते हैं। सोमवार को किचन से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने तत्काल रामनाथ कन्नौजे को सूचना दी। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। गृहस्थी का सामान जल गयाफायर ब्रिगेड कर्मी सुनील भलावी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 15 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग लगने से किचन में रखा गृहस्थी का सामान जल गया और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। अनुमानित तौर पर कुछ हजार रुपए का नुकसान हुआ है। बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआप्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किचन में लगे बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे पास रखी लकड़ी की खिड़की ने आग पकड़ ली। किचन में गैस सिलेंडर और तेल जैसी ज्वलनशील सामग्री भी मौजूद थी, जिससे आग के तेजी से फैलने और बड़े नुकसान का खतरा था। घटना की सूचना मिलने पर नगरपालिका उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद महेश राठौर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के समय किराएदार घर पर मौजूद नहीं थे, जिन्हें फोन कर बुलाया गया। स्थानीय लोगों की तत्परता और फायर ब्रिगेड कर्मियों की त्वरित कार्रवाई के कारण घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:39 pm

गोंडा में विवाहिता की मौत:परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही जांच

उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित कल्लू पुत्र मो. नजीर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन का विवाह 4 नवंबर 2022 को आदमपुर निवासी नासिर पुत्र रोज अली के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही बहन को दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। कल्लू का आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा आए दिन बहन के साथ मारपीट की जाती थी। आरोप है कि इस उत्पीड़न में सास और ननद भी शामिल थीं। रविवार रात मारपीट के बाद बहन को खाने में जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया गया। बहन की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए गोंडा स्थित निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:38 pm

पार्टी के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या:इलाज के दौरान झांसी में तोड़ा दम; जांच के लिए दोनों राज्यों की पुलिस एक्टिव

एमपी-यूपी बॉर्डर से लगे टेहरका क्षेत्र में रविवार देर रात सुजानपुरा निवासी हाकिम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना तब हुई जब वह पार्टी करने दोस्तों के साथ मौजूद था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शख्स अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे, तभी अज्ञात कारणों से उन पर गोली चला दी गई। गंभीर रूप से घायल शख्स को तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पत्नी जनपद पंचायत की सदस्य है मृतक की पत्नी सुजानपुरा की निवासी हैं और जनपद पंचायत सदस्य बताई जा रही हैं। परिजनों ने बताया कि हाकिम सिंह दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल होने गए थे, जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि, हत्या के पीछे की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। चूंकि घटना मध्य प्रदेश क्षेत्र की बताई जा रही है, जबकि मृतक उत्तरप्रदेश का निवासी है। इसलिए मामले की जांच में दोनों राज्यों की पुलिस सक्रिय हो गई है। टीआई बोले-आरोपी की तलाश की जा रही है टेहरका थाना प्रभारी गौरव राजोरिया घटनास्थल की सही लोकेशन का पता लगाने में जुटे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की हर पहलू से गहनता से जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:36 pm

वन विभाग की टीम पर अजगर ने किया हमला; VIDEO:गाजीपुर में खेत में रेस्क्यू करने पहुंची थी टीम, नजारा देख ग्रामीण सहमें

खानपुर थाना क्षेत्र के नुरूद्दीनपुर गांव में एक खेत से अजगर का रेस्क्यू किया गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए। गोमती नदी के तटवर्ती इलाके में नहर किनारे सरसों के खेत में अजगर मिलने की सूचना से किसानों में भय का माहौल बन गया था। पिछले दो दिनों से अजगर का एक जोड़ा खेतों में देखा जा रहा था, जिससे ग्रामीण चिंतित थे। रविवार को खेत मालिक निर्भय सिंह ने वन दरोगा निशिकांत को इसकी सूचना दी और अजगर को पकड़ने का आग्रह किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब बारह फीट लंबे और बीस किलोग्राम वजनी इस अजगर को सरसों के खेत से बाहर निकालने में वनकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने एक अजगर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। हालांकि, दूसरा अजगर वनकर्मियों के पहुंचने से पहले ही वहां से भाग निकला था। वनकर्मियों ने बताया कि अजगर ने संभवतः किसी जानवर को निगल लिया था, जिसके कारण वह थोड़ा हिंसात्मक और हमलावर हो गया था।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:36 pm

हरियाणा के 28000 रसोइया-सह-सहायकों को राहत:नहीं करना होगा कोई और काम; सभी DEEO को लेटर जारी, अभी 10 महीने मिलता है मानदेय

हरियाणा शिक्षा विभाग ने जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों (DEO) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत 28,000 रसोइया-सह-सहायकों को भोजन तैयार करने के अलावा किसी अन्य कार्य में न लगाया जाए। DEEO को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे रसोइया-सह-सहायकों की साल में दो बार चिकित्सा जांच सुनिश्चित करें। इसके अलावा, यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि विद्यालय में छात्रों की कम संख्या के कारण किसी रसोइया-सह-सहायक को हटाया जाता है और उसी गांव के किसी अन्य स्कूल में (उसी अवधि के दौरान) कोई पद रिक्त होता है, तो उन्हें उस पद पर समायोजित किया जा सकता है। अभी सफाई, घास कटाया जा रहा मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की प्रमुख ललिता खन्ना ने कहा, “कर्मचारियों से केवल मिड-डे मील से संबंधित काम ही करने को कहा जाना चाहिए। हमें पूरे दिन रुक कर कई अन्य काम करने के लिए मजबूर किया जाता है, जिनमें सफाई, खेल के मैदानों में घास काटना और यहां तक ​​कि छतों की सफाई भी शामिल है। फिलहाल, मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोइयों को केवल 10 महीने का मानदेय मिलता है। हम मांग कर रहे हैं कि शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों की तरह हमें भी 12 महीने का मानदेय दिया जाए।” 7000 मिल रहा मानदेय मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन के महासचिव जय भगवान ने बताया विभाग ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, लेकिन इनसे श्रमिकों को कोई मदद नहीं मिलने वाली है। हम अपनी जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मिड-डे मील कर्मचारियों को प्रति माह 7,000 रुपए मिलते हैं, जो समय पर नहीं दिए जाते हैं। भगवान ने कहा, बच्चों की संख्या में कमी या किसी स्कूल के बंद होने/विलय होने के कारण कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला जाना चाहिए। सख्ती से आदेशों का पालन होगा मिड डे मील वर्करों ने बताया कि सेवानिवृत्ति लाभ भी दिए जाने चाहिए और उनकी चिकित्सा जांच जिला मुख्यालयों के बजाय बाल चिकित्सा केंद्र/प्राइवेट हेल्थ सेंटर में की जानी चाहिए। एक अधिकारी ने बताया, हमें मध्याह्न भोजन सेवा कर्मियों से शिकायतें मिली हैं कि शिक्षक उनसे ऐसे कई काम करवाते हैं जो उनके कर्तव्य का हिस्सा नहीं हैं। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। मानदेय में देरी एक अलग मुद्दा है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:35 pm

जावेद अख्तर बोले- हिन्दी और उर्दू खड़ी बोली’ की बेटियां:जयपुर में बोले- भाषा का संबंध किसी धर्म से नहीं है, यूरोप में एक धर्म, लेकिन भाषाएं है अलग

गुलाबी शहर की जीवंत सांस्कृतिक, परंपरा और कला के भव्य उत्सव ‘जनवरी ऑफ जयपुर’ कार्यक्रम का आयोजन जयमहल पैलेस में हुआ। साहित्य और सिनेमा जगत के प्रतिष्ठित कवि-गीतकार जावेद अख्तर और कथक नृत्यांगना और पं. बिरजू महाराज जी की पौत्री शिंजिनी कुलकर्णी के बीच रोचक संवाद हुआ। इस दौरान जावेद अख्तर ने अपनी प्रसिद्ध नज्म मैं भूल जाउं को सुनाया और जयपुरवासियों से तालियां बटोरी।चर्चा के दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि किसी भाषा को किसी धर्म से जोड़ना सही नहीं है। भाषा का संबंध धर्म से नहीं, बल्कि क्षेत्र और समाज से होता है। यूरोप इसका बड़ा उदाहरण है, जहां एक ही धर्म के बावजूद अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का इतिहास बताता है कि लोग अपनी मातृभाषा बंगला के लिए खड़े हुए। मुस्लिम होने के बावजूद उन्होंने उर्दू को अपनाना जरूरी नहीं समझा, क्योंकि भाषा आस्था से नहीं, पहचान से जुड़ी होती है। हिंदी और उर्दू की व्याकरण एक ही है और यह बहुत कम देखने को मिलता है। ये दोनों एक ही मां ‘खड़ी बोली’ की बेटियां हैं। उर्दू का एक भी वाक्य ऐसा नहीं है, जिसमें हिंदी शामिल न हो। जो इंसान उर्दू ज्यादा नहीं जानता। न पढ़ता है, न समझता है और उसे उर्दू या उर्दू शायरी की शुरुआत करनी है, तो पहले क्लासिकल शायरों के बजाय कंटेम्परेरी शायरों को पढ़िए।कार्यक्रम में राजस्थान के बीकानेर के जाने-माने मांड लोक गायक और लोक संगीतकार पद्मश्री से सम्मानित अली-गनी मोहम्मद की जोड़ी की प्रस्तुति ने दर्शकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम की मेजबानी संदीप भूतोड़िया, मंजरी भूतोड़िया, सौरभ कक्कड़ और विन्नी कक्कड़ ने की। अली और गनी मोहम्मद बंधु ने राजस्थानी मांड गायकी ने दर्शकों को लोक संगीत की गहराइयों से रू-बरू कराया। उन्होंने मंच पर मांड गायन करते हुए भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा को जीवंत किया। विशेष तौर पर शास्त्रीय अंदाज में ‘केसरिया बालम’ प्रस्तुति को श्रोताओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान ‘पधारो’ के कई रूप सुनने को मिले, जिसने प्रस्तुति को और भी खास बना दिया। इसके अलावा उन्होंने ‘मूमल’ और ‘बडिला ढोला’ जैसे लोकगीतों को भी अपने सुरों से सजाया। इस दौरान जब उन्होंने गजल 'कभी आंसू, कभी खुशबू, कभी नगमा' प्रस्तुत की, तो सभी श्रोता भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में जयपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों से कला और संस्कृति प्रेमी एकत्रित हुए। इसमें बाहर से आए विशिष्ट अतिथियों में लेखिका नीलिमा डालमिया आधार, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अनंत विजय शामिल थे। जनवरी की सर्द शाम को चाय और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए मेहमानों ने आपस में संवाद किया और कार्यक्रम का आनंद लिया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम ‘जनवरी ऑफ जयपुर’ की कल्पना और शुरुआत वर्ष 2018 में समर्पित संस्कृतिविद संदीप भूतोड़िया ने की थी। तब से यह कार्यक्रम कला, संगीत और लोक संस्कृति के माध्यम से जयपुर की पहचान को अधिक मजबूती प्रदान करता आ रहा है। इसका उद्देश्य जनवरी के खूबसूरत मौसम में जयपुर की विविध और समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करना है। जावेद अख्तर की सुनाई नज्म मैं भूल जाऊं तुम्हें अब यही मुनासिब है मगर भुलाना भी चाहूं तो किस तरह भूलूं कि तुम तो फिर भी हकीकत वो कोई ख्वाब नहींयहां तो दिल का ये आलम है क्या कहूंकम-बख्त ! भुला न पाया वो सिलसिला जो था ही नहीं वो इक खयाल जो आवाज तक गया ही नहीं वो एक बात जो मैं कह नहीं सका तुम से वो एक रब्त जो हम में कभी रहा ही नहीं मुझे है याद वो सब जो कभी हुआ ही नहीं

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:34 pm

रामपुर में कोबरा के डसने से किसान की मौत:खेत में काम करते समय हुआ हादसा, एक घंटे तक शरीर के कई अंगों पर काटता रहा

रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक किसान की कोबरा सांप के हमले से मौत हो गई। किसान खेत में काम कर रहा था, तभी सांप ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वन विभाग की टीम सांप की तलाश कर रही है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों ने दी। यह घटना बिलासपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया गोपाल मझरा गांव में हुई। गांव निवासी 40 वर्षीय किसान जिसराज अपने गेहूं की फसल देखने खेत गए थे। खेत की मेड़ पर उन्होंने एक कोबरा सांप देखा। जिसराज ने डंडे की मदद से सांप को हटाने का प्रयास किया। बताया गया है कि सांप अचानक आक्रामक हो गया और किसान पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांप किसान के सिर पर चढ़ गया और लगभग एक घंटे तक उसकी नाक, चेहरे और गर्दन के आसपास बार-बार काटता रहा। इस दौरान जिसराज बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सांप को हटाने की कोशिश की, लेकिन कोबरा तभी किसान को छोड़कर जंगल की ओर गया जब वह पूरी तरह मूर्छित हो चुके थे। परिजन तुरंत जिसराज को पहले एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वन विभाग की टीम कोबरा की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक सांप का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार, इस इलाके में पहले भी सांप देखे जाते रहे हैं, हालांकि इस तरह की घातक घटना पहली बार हुई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:33 pm

हमीरपुर में छात्रों-ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:गांव तक सड़क निर्माण की मांग, पढ़ाई और आवागमन हो है प्रभावित

हमीरपुर में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर सड़क की मांग से जुड़े नारे लिखे हुए थे। छात्रों का कहना है कि बरसात के दिनों में गांव से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। इससे न सिर्फ उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है, बल्कि किसी के बीमार होने पर अस्पताल पहुंचाना भी चुनौती बन जाता है। प्रदर्शन के दौरान अशोक निषाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे गांव ने वोट बहिष्कार किया था। इसके बाद प्रशासन ने सड़क पर मिट्टी डलवाकर अस्थायी काम कराया और वोट डलवा लिए, लेकिन चुनाव के बाद से अब तक सड़क निर्माण का काम बंद पड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा, लेकिन सड़क लेकर रहेंगे। वहीं छात्रा प्रीति ने कहा कि बरसात में गांव से मुख्यालय पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाता है, जिससे पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होती है। कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विभाग वन विभाग द्वारा जमीन न दिए जाने का बहाना बना रहा है। उन्होंने कहा कि गांव बसने के बाद से आज तक सड़क जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल सकी है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क निर्माण शुरू नहीं कराया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:32 pm

सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने ऐलनाबाद में सुनी जनसमस्याएं:रेल संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन; बोले- दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन को शहर से होकर चले

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के ऐलनाबाद आगमन पर सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जन समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान क्षेत्र की रेल सुविधाओं से जुड़ी अहम मांगों को लेकर रेल जल संघर्ष समिति (रेल जल सेवा) की ओर से सांसद को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। रेल संघर्ष समिति ने उठाई क्षेत्र की रेल समस्याएं रेल संघर्ष समिति (रेल जल सेवा) की ओर से यह ज्ञापन एमपी तंवर और यशपाल मैदान क्षेत्र के प्रतिनिधि नवीन शर्मा द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन में ऐलनाबाद क्षेत्र की लंबे समय से लंबित रेल समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। इंटरसिटी ट्रेन ऐलनाबाद रूट से चलाने की मांग समिति ने मांग की कि हनुमानगढ़ से बीकानेर (दिल्ली) इंटरसिटी ट्रेन को ऐलनाबाद–नोहर–भादरा–सादुलपुर मार्ग से संचालित किया जाए। समिति का कहना है कि इससे सुबह दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी, क्योंकि वर्तमान में इस रूट पर कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। हनुमानगढ़–जोधपुर रेल सेवा की कमी पर चिंता समिति ने हनुमानगढ़ से जोधपुर के बीच रेल सेवाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया। बताया गया कि ऐलनाबाद–नोहर–भादरा–सादुलपुर–रत्नगढ़ रूट पर अभी तक एक भी ट्रेन नहीं चल रही है। समिति ने इस मार्ग पर कम से कम एक ट्रेन शुरू करने की मांग की। ऐलनाबाद–सिरसा नई रेल लाइन के लिए बजट स्वीकृति की मांग ज्ञापन में ऐलनाबाद–सिरसा के बीच नई रेल लाइन के निर्माण का विषय भी शामिल था। समिति ने बताया कि इस रेल लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है, लेकिन बजट जारी न होने के कारण परियोजना लंबे समय से अटकी हुई है। समिति ने शीघ्र बजट स्वीकृत करने की मांग की। सांसद ने दिया आश्वासन सांसद कुमारी सैलजा ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इन जनहित से जुड़े मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाएंगी तथा आवश्यक कार्रवाई करवाने का प्रयास करेंगी। स्थानीय नागरिकों की रही उपस्थिति इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। बैठक के दौरान क्षेत्र के विकास और रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर लोगों ने सांसद के समक्ष अपनी राय रखी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:31 pm

प्रियंका गांधी का जन्मदिन, रायबरेली में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरीबों में बांटा भोजन, केक काटकर जताई खुशी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का जन्मदिन रायबरेली में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी शामिल था। वायनाड सांसद प्रियंका गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ-साथ ब्लड जांच, बीपी जांच और शुगर जांच जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं। रायबरेली शहर में कई स्थानों पर प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, सिंमहैंस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मनीष सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि प्रियंका गांधी का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरीब और असहाय लोगों को भोजन वितरित किया। रायबरेली के सिंमहैंस हॉस्पिटल में केक काटकर भी जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के बाद, सिंमहैंस अस्पताल प्रशासन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आए हुए मरीजों को निःशुल्क देखा गया और उनकी आवश्यक जांचें की गईं। तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के दीर्घायु होने और पार्टी को मजबूत करने की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना करते हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:30 pm

सतना में NSUI कार्यकर्ताओं का सिविल लाइन चौक पर प्रदर्शन:वाराणसी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लाठीचार्ज के विरोध में नारेबाजी

कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सतना के सिविल लाइन चौक पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किया गया। गांधी प्रतिमा के सामने एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार और वहां के पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधे हुए थे। प्रदर्शन को देखते हुए सिविल लाइन थाने का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राहुल सोनी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से सरकार के अधीन होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने वालों पर पुलिस की बर्बरता का हर तरह से विरोध किया जाएगा। यह मामला रविवार को वाराणसी में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी पर हुए लाठीचार्ज से संबंधित है। वरुण चौधरी मनरेगा से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बनारस पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुई इस लाठीचार्ज की घटना का विरोध प्रदेश भर में एनएसयूआई कार्यकर्ता जगह-जगह कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:30 pm

भेड़ियों का एक झुंड घुसा बाडे़ में:66 भेड़ बकरियों को मौत के घाट उतारा, पगमार्क से हुई पुष्टि

सवाई माधोपुर के बालेर-करणपुर सड़क मार्ग के पास झोपड़ी बस स्टैंड के पास बाड़े में वन्यजीवों ने 66 भेड़ बकरियों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। वहीं पीड़ित पशुपालकों के आंखों से आंसू झलक उठे। जिसे भी इस घटना की जानकारी मिली मौके पर दौड़ा चला आया। इलाके में लगातार बना हुआ वन्यजीवों का मूवमेंट ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों खेतों में खड़ी फसलों में लगातार हिंसक वन्यजीवों का मूवमेंट चल रहा है। जिसके चलते वन्यजीव खेतों से आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार सुबह पशुपालक भेड़ बकरियों के बाड़े में गए तब घटना की जानकारी मिली। बाड़े में मृत व घायल भेड़ बकरियों को देखकर पशुपालकों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को देकर अवगत कराया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में मौका मुआयना किया। इस दौरान पशुपालक हरिकेश व बाबूलाल गुर्जर के बाड़े में एवं आसपास लगभग 66 भेड़ बकरियां मृत पाई गई। वन विभाग की टीम के राजेश जाट, रामवीर गुर्जर, कमलेश लूना, हरी वीर चौधरी, विनय कुमार,महेन्द्र कुमार मीना ने घटनाओं स्थल के आसपास से पगमार्क जुटाएं। आसपास खेतों में व सड़क के किनारे भेड़ियों के पगमार्क मिले। यहां मौके पर ही वेटरनरी ऑफिसर की टीम ने मृत भेड़ बकरियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की गई। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक, वन विभाग व प्रशासन से गरीब बीपीएल पशुपालकों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। इनपुट-हल्कू गुर्जर बालेर।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:30 pm

जामताड़ा में विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव:भाई बोला-भांजी ने बताया कि दादी ने मां को फंदे से लटकाया है, पति रहता है मुंबई में

जामताड़ा में सोमवार को एक विवाहिता का उसके ससुराल में फंदे से लटका शव मिला। मायके पक्ष ने मृतका के पति और सास पर हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा मंडल टोला की है। दादी के साथ पिता के मामा भी शामिल थे मृतका की पहचान पूनम कुमारी के रूप में की गई है। मृतका के भाई ललन मंडल के अनुसार, जब वो बहन के ससुराल पहुंचा और भांजी से बात की तो उसने बताया कि उसकी दादी उपाशी देवी ने मां को फंदे से लटका कर गई है। दादी के साथ पिता के मामा भी शामिल थे। पूनम कुमारी अपनी सास और तीन छोटे बच्चों के साथ यहां रहती थी। पति टुनटुन मंडल मुंबई में रहकर काम करते हैं। पूनम की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने मृतका के मायके वालों को दिया। आरोपी सास फिलहाल फरार है। दहेज प्रताड़ना को लेकर अक्सर होता था विवाद मृतका का मायके गिरिडीह जिले के बेजनाथपुर में है। पूनम के भाई ललन मंडल ने अपनी बहन की सास उपाशी देवी और पति टुनटुन मंडल के मामा पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि परिवार में दहेज प्रताड़ना और सामान की मांग को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। इधर, घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना की पुलिस, एसआई साकेत प्रताप सिंह के नेतृत्व में दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:30 pm

ग्रेटर नोएडा: खनन माफियाओं ने तोड़ा सिंचाई विभाग का बैरियर:डम्पर निकालने के लिए क्षतिग्रस्त किया, ग्रामीणों ने की शिकायत

ग्रेटर नोएडा में खनन माफियाओं की दबंगई सामने आई है। यहां खनन माफियाओं ने सिंचाई विभाग द्वारा लगाए गए बैरियर को तोड़ दिया। यह बैरियर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए लगाया गया था, लेकिन डम्पर निकालने के उद्देश्य से इसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। दरअसल, जारचा थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग ने प्यावली से नरौली तक नहर किनारे लाखों रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया था। इस सड़क को भारी वाहनों से बचाने और इसकी लंबी उम्र सुनिश्चित करने के लिए दोनों ओर लोहे के बैरियर लगाए गए थे। विभाग ने स्पष्ट किया था कि यह मार्ग केवल हल्के वाहनों और ग्रामीणों की सुविधा के लिए है। ग्रामीणों के अनुसार, रविवार रात के अंधेरे में इन बैरियरों को तोड़ दिया गया। गांव वालों ने बताया कि खनन माफिया रात में भारी वाहनों में मिट्टी भरकर ले जाते हैं और इसी दौरान उन्होंने रास्ते में लगे बैरियर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को लेकर चोना नगला गांव के ग्रामीणों में भारी रोष है और उन्होंने इसकी शिकायत भी की है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया रात में ओवरलोड वाहनों में मिट्टी भरकर चलाते हैं, जिससे लाखों रुपये की लागत से बनी यह सड़क टूटने की कगार पर आ गई है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज त्यागी ने बताया कि बैरियर टूटने का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि मौके पर जेई को भेजा गया है और बैरियर को दोबारा लगाया जाएगा। त्यागी ने यह भी बताया कि बैरियर तोड़ने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:28 pm

शिक्षिका ने राष्ट्रपति को खून से पत्र लिखा:प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप, कलेक्ट्रेट में धरना, DM ने कार्रवाई का आश्वासन दिया

बागपत में खेला गांव स्थित हजारीलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज की शिक्षिका निधि शर्मा ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम खून से एक पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई और आज बागपत कलेक्ट्रेट में सैकड़ों लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया। शिक्षिका निधि शर्मा का आरोप है कि पिछले तीन वर्षों से प्रबंधक लगातार उनका उत्पीड़न कर रहा है। इसमें स्कूल परिसर और रास्ते में उनके साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पहले वह चुप रहीं, लेकिन उत्पीड़न बढ़ने पर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। इस मामले में तीन दिन पहले निधि शर्मा ने अपने परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग की थी। आज उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी (डीएम) अस्मिता लाल को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने शिक्षिका को मामले की जांच कराने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। निधि शर्मा के धरने में विभिन्न संगठन, ब्राह्मण समाज और राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल ने भी समर्थन दिया। राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के जिला अध्यक्ष आशीष वशिष्ठ ने चेतावनी दी कि यदि शिक्षिका को न्याय नहीं मिला, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी बागपत प्रशासन की होगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:28 pm

सीएम-डिप्टी सीएम, प्रभारी मंत्री…सब रहे बेअसर:कानपुर में मेयर-पार्षदों का विवाद 17 दिन से जारी, 3 मांगों को लेकर अड़े हुए हैं पार्षद

कानपुर नगर निगम में मेयर और पार्षदों के बीच चल रहा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। 17 दिन पहले नगर निगम के सदन से यह विवाद शुरू हुआ था, जो लगातार जारी है। यह मामला सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर डिप्टी सीएम और प्रभारी मंत्री तक पहुंचा। लेकिन संगठन के बड़े पदाधिकारी और सूबे के मुखिया तक इस विवाद को शांत नहीं करा पाए हैं। प्रभारी मंत्री ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत भी कराई। भाजपा के पार्षद लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और उनकी मांग है कि लिखित रूप से उनकी मांगों को पूरा किया जाए। सदन में बोलने से रोकने पर हुआ था हंगामा नगर निगम में 26 दिसंबर को सदन की बैठक थी। शहर के विभिन्न विकास कार्यों से लेकर प्रस्तावों तक को पास किया जाना था। इस बैठक में नगर निगम वार्ड 37 के पार्षद पवन गुप्ता अपने वार्ड के संतलाल हाता की सीवर लाइन समस्या को रखना चाहते थे। वहीं वार्ड-4 के पार्षद अंकित मौर्य भी अपने मुद्दे बताना चाहते थे। मेयर प्रमिला पांडेय ने उन्हें बोलने के लिए समय दिया था। लेकिन दोनों पार्षदों के समय में अन्य पार्षद बोलने लगे। इसी बात पर हंगामा और विवाद हो गया था। जिसके बाद सदन खत्म कर दी गई थी और शाम को दोनों पार्षदों का निलंबन हो गया। जिसके बाद से विवाद गहराया है। मेयर के बेटे पर लगे गंभीर आरोप दोनों पार्षदों के निलंबन के बाद भाजपा के 6 पार्षदों ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने शुरू कर दिए। पार्षदों का कहना है कि मेयर कर बेटा अमित पांडेय उर्फ बंटी पांडेय नगर निगम के भ्रष्टाचार की अहम वजह है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के सारे टेंडर, भर्तियां और ठेकों में मेयर के बेटे का हस्तक्षेप रहता है। रुपए लेने के बाद ही अपने लोगों को ठेका दिया जाता है। यहां तक की रुपए लेकर ही आउट सोर्सिंग की भर्तियां भी की जा रही हैं। पार्षदों ने आरोप लगाया कि बेटे के कहने पर ही मेयर ने उन्हें सस्पेंड किया है। दो बाद प्रभारी मंत्री के सामने पहुंचा मामला कानपुर के प्रभारी मंत्री और उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के सामने दो बार यह मामला पहुंच चुका है। 4 जनवरी को वह कानपुर आए थे, तब पार्षदों ने उनसे मिलकर सारी बात बताई थी। जिसके बाद उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने 7 जनवरी को सर्किट हाउस में पार्षदों और मेयर के साथ बैठक की थी। बंद कमरे में लगभग 5 घंटे तक बातचीत चलती रही थी, लेकिन इस मामले का निष्कर्ष नहीं निकल पाया। पार्षद लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। मेयर ने की थी सीएम से मुलाकात प्रभारी मंत्री की बैठक बेअसर होने के बाद मेयर प्रमिला पांडेय 8 जनवरी को लखनऊ गई थी। यहां पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें सारा प्रकरण बताया था। लेकिन सीएम के सामने बात पहुंचने के बाद भी मामले का हल नहीं निकल पाया है। नगर निगम में भाजपा की मेयर और भाजपा पार्षदों का टकराव जारी है। अपनी तीन मांगों पर अड़े हैं पार्षद पार्षद अपनी तीन मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। पार्षदों का कहना है कि नगर निगम भ्रष्टाचार मुक्त हो। भ्रष्टाचार की असली वजह मेयर के बेटे बंटी पांडेय हैं, इसलिए वह नगर निगम में हस्तक्षेप बंद करें। पार्षद वेयफेयर एसोसिएशन को निरस्त किया जाए। इसके साथ ही उनका सस्पेंशन भी खत्म किया जाए। पार्षदों को आश्वासन मिला है कि उनकी सभी मांगे पूरी होंगी। लेकिन लिखित रूप से अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम भी सीएम से मिलकर बताएंगे बात पार्षद पवन गुप्ता ने बताया कि जब तक नगर निगम भ्रष्टाचार मुक्त नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है, इसलिए वह रुके हुए हैं। अगर दो दिन में हल न निकला तो वह भी सीएम से मिलेंगे और उनको सारा प्रकरण बताएंगे। वहीं पार्षद अंकित मौर्य ने बताया कि अभी उनका आंदोलन जारी है। जब तक लिखित रूप से सारी मांगे पूरी नहीं होंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ और कानपुर को बचाने की है। जो जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:28 pm

गौरव देवासी की 'एकलो रबारी' फिल्म का प्रीमियर:गौ-सेवा, सामाजिक समरसता का संदेश; समारोह में कई हस्तियां पहुंचीं

अभिनेता गौरव देवासी की बहुचर्चित फिल्म 'एकलो रबारी' का प्रीमियर स्थानीय साईं लक्ष्मी सिनेमा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर फिल्म के माध्यम से गौ-सेवा और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया, जिसमें राजनीति, धर्म और समाज सेवा से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। फिल्म के लॉन्चिंग समारोह में आध्यात्मिक गुरु श्री तीर्थ गिरी जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथियों में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित और भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम हरिसिंह देवल और हार्दिक देवासी भी मौजूद थे। फिल्म जगत से निर्देशक गोपाल देसाई, हरेश सिंह भाटी और पीरा राम सहित कई गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 'एकलो रबारी' को केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज के लिए एक गहरा संदेश देने वाली फिल्म बताया गया है। यह फिल्म गौ-वंश के संरक्षण और गौ-हत्या के खिलाफ कड़ा संदेश देती है। इसके साथ ही फिल्म सर्व समाज के आपसी समन्वय और भाईचारे को बढ़ावा देती है। इसमें राजस्थानी विरासत और भारतीय मूल्यों को जीवंत करने का प्रयास भी किया गया है। फिल्म के प्रीमियर के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। उपस्थित अतिथियों ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी फिल्में समाज को सही दिशा दिखाने और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करती हैं। निर्देशक गोपाल देसाई और मुख्य कलाकार गौरव व हार्दिक देवासी के काम की भी काफी प्रशंसा की गई। अतिथियों ने कहा, यह फिल्म हमारी संस्कृति और गौ-माता के सम्मान की लड़ाई को पर्दे पर उतारती है। सर्व समाज का साथ इस संदेश को और भी मजबूत बनाता है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:27 pm

दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश:दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट चुनाव में पंकज जैन ‘सुपारी’ की 726 मतों से जीत

भोपाल में दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट के चुनाव में पंकज जैन ‘सुपारी’ ने प्रचंड बहुमत के साथ शानदार जीत दर्ज की। रविवार को संपन्न हुए मतदान के बाद घोषित नतीजों में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 726 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। इस जीत को समाज के व्यापक विश्वास और समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी श्री विनोद एमपीटी की देखरेख में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई। मतदान शहर के चार प्रमुख केंद्रों- चौक धर्मशाला, हबीबगंज जैन मंदिर, झिरनो जैन मंदिर और जवाहर चौक जैन मंदिर पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कराया गया। इस दौरान समाज के हजारों मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों और समाजजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत के बाद पंकज जैन ‘सुपारी’ ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के हर वर्ग को साथ लेकर ट्रस्ट को पारदर्शिता, विकास और सेवा के नए आयामों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने ट्रस्ट को एक आदर्श और सशक्त संस्था के रूप में स्थापित करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:26 pm

मिश्रा घाट पर कटान, मकर संक्रांति स्नान स्थल बदले:श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन का फैसला

उन्नाव के मिश्रा घाट पर लगातार हो रहे गंगा कटान के कारण मकर संक्रांति स्नान की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब श्रद्धालु मिश्रा घाट और पुराने पुल के समीप स्नान नहीं कर सकेंगे। गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिश्रा घाट पर कटान की समस्या गंभीर बनी हुई है। आगामी मकर संक्रांति पर्व पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा कारणों से स्नान स्थलों को बदलने का फैसला लिया गया है। नगर पालिका परिषद उन्नाव के अधिशासी अधिकारी और गंगा घाट प्रभारी अजय कुमार सिंह, सभासद प्रतिनिधि अनीश शुक्ला तथा अन्य नगर पालिका कर्मचारियों ने गंगा घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिश्रा घाट पर लगातार हो रही कटान को गंभीर मानते हुए वहां स्नान को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। प्रशासन ने तय किया है कि मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालु रेलवे ट्रैक से लेकर नवीन पुल के समीप स्नान करेंगे। इन स्थानों को सुरक्षित माना गया है। नगर पालिका द्वारा इन घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। गंगा घाट प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मिश्रा घाट और पुराने पुल के पास कटान लगातार बढ़ रहा है, जिससे श्रद्धालुओं की जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियातन स्नान बंद करने का निर्णय लिया है और श्रद्धालुओं से सुरक्षित घाटों पर ही स्नान करने की अपील की है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने यह भी बताया कि मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:26 pm

बहराइच में SDM के खिलाफ प्रदर्शन:होमगार्डों को अपमानित करने का आरोप, परशुराम सेना प्रकोष्ठ ने कार्रवाई की मांग की

बहराइच जिले की महसी तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी आलोक प्रसाद और होमगार्डों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को परशुराम सेना प्रकोष्ठ ने होमगार्डों को अपमानित करने और जातिसूचक टिप्पणी के आरोप में उप जिलाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। यह मामला बीते बुधवार को सामने आया था, जब महसी तहसील के होमगार्ड जवान राजाराम शुक्ला, रमाकांत मिश्रा और रामकुमार तिवारी ने उप जिलाधिकारी आलोक प्रसाद पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने मामले की जांच की थी। जांच में होमगार्डों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार पाए गए, जिसके बाद उप जिलाधिकारी को क्लीनचिट दे दी गई। हालांकि, होमगार्ड संघ सहित अन्य संगठनों ने इस जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपना विरोध तेज कर दिया है। सोमवार को परशुराम सेना प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट के पास स्थित धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने जमकर प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:26 pm

रेवाड़ी में चोरों से थाने में कान पकड़कर मांगी माफी:बडदेव मंदिर में रैकी के बाद की चोरी, राजस्थान से बाइक पर आए थे आरोपी

रेवाड़ी के गांव रायपुर के प्रसिद्ध मंदिर से चोरी के तीन आरोपियों को बावल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद चोरों ने थाने में पुलिस और वहां मौजूद लोगों के सामने कान पकड़कर माफी मांगी। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच के बाद राजस्थान के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा। मंगल-बुध की रात की वारदातचोरी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले मंदिर की रैकी की थी। इसके बाद बाद 6 और 7 जनवरी की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। बावल पुलिस ने पुजारी पं. सत्यनारायण की शिकायत पर केस दर्ज कर किया था। 18 से 24 साल के युवा मंदिर में चोरी के आरोप में पकड़े गए तीनों आरोपियों की उम्र 18 से 24 साल के बीच है और सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। खेडाती निवासी मोहित साढे 18, बासली निवासी सचिन (20) और महावीर खेडा ठाकरान महावीर (24) शामिल हैं। तीनों आरोपी राजस्थान से बाइक पर सवार होकर आए थे। झाबुआ के पास से किया गिरफ्तारडीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि बावल पुलिस ने एसएचओ संजय कुमार की अगुवाई में चोरों को पकड़ा है। अब पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेगी। जिसके बाद मंदिर से चोरी किए गए सामान और चोरी में प्रयोग बाइक को बरामद करने के अलावा अन्य मामलों में आरोपियों की संलिप्तता का पता लगाया जाएगा। आरोपियों को झाबुआ के पास से गिरफ्तार किया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:26 pm

हाथरस में किशोर ने की आत्महत्या का मामला:पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम, परिजन नहीं बता पाए वजह

हाथरस के मोहल्ला कंचन नगर में रविवार देर शाम 15 वर्षीय किशोर कार्तिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती तौर पर परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को घर ले गए थे, लेकिन देर रात पुलिस ने हस्तक्षेप कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला कंचन नगर निवासी कार्तिक पुत्र योगेश शर्मा पिछले कुछ समय से एक फोटोग्राफर की दुकान पर काम करता था। इससे पहले वह एक बुक सेलर की दुकान पर भी कार्यरत था। रविवार शाम जब उसने फांसी लगाई, तब घर पर कोई मौजूद नहीं था। वह यहां किराए के मकान में रहता था। जब लोगों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा, तो आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को अपने साथ ले गए। बताया गया कि किशोर का परिवार शहर की कोठी बेलन शाह का निवासी था और शव को वहीं ले जाया गया था। अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद, देर रात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। सोमवार को किशोर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। समझ में नहीं आया बेटे ने क्यों कदम उठाया मृतक के पिता योगेश शर्मा ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनके बेटे ने यह कदम क्यों उठाया। उसने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है। उसे किसी तरह की कोई तकलीफ भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उनके दो बच्चे थे, जिनमें से अब उनके बेटे की मौत हो गई है और अब केवल एक बेटी बची है। किशोर की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:25 pm

कासगंज में छत से गिरकर 6 वर्षीय बच्चे की मौत:खेलते समय हुआ हादसा, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ा

कासगंज जिले की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के रेखपुर गांव में एक 6 वर्षीय मासूम बच्चा अपने घर की छत पर खेलते समय छत से नीचे गिरकर घायल हो गया। वहीं बच्चे के परिवार वाले उसे घायल हालत में इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत के बाद से उसके माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें थाना कासगंज क्षेत्र के रेखपुर गांव के रहने वाले अमित के मुताबिक उनका 6 वर्षीय बेटा विहान घर की छत पर खेल रहा ये। तभी खेलते समय विहान छत से नीचे गिर गया। जिससे चोट लगने से विहान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिवार के लोग आनन फानन में इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल भागे। 3 तस्वीरें देखिए... डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने के लिए काफी प्रयास किए। लेकिन मासूम विहान की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। विहान अपने घर का इकलौता बेटा था। जिसकी मौत से उसके माता पिता सदमे में है। वहीं मृतक के परिवार वालों ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:24 pm

बांगरमऊ अस्पताल में औचक जांच:उन्नाव में मुख्यमंत्री के निर्देश पर, गंभीर खामियां उजागर

उन्नाव के बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं की जांच के लिए एक टीम पहुंची। टीम के पहुंचते ही वर्षों से बाधित कई सेवाएं आनन-फानन में शुरू कर दी गईं। जांच के दौरान अस्पताल में गंभीर खामियां उजागर हुईं, जिस पर जांच अधिकारी ने अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों को फटकार लगाई। इस दौरान अस्पताल कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रही हैं। इसी क्रम में नियोजन विभाग, स्टेट ट्रांसफॉर्मेशनल कमीशन के शोध अधिकारी हरिओम शुक्ला बांगरमऊ अस्पताल पहुंचे। उनके आगमन से अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया। निरीक्षण की शुरुआत 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति की जांच से हुई। इस दौरान एम्बुलेंस के ईएमटी दवाओं के उपयोग की सही जानकारी नहीं दे सके, जिस पर जांच अधिकारी ने अस्पताल अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया गया, जहां मरीजों के लिए लगा आरओ पानी का सिस्टम बंद पाया गया। देखें 4 तस्वीरें... जांच में यह भी सामने आया कि महीनों से बंद पड़ा जनरेटर जांच अधिकारी की पूछताछ के बाद तत्काल चालू कराया गया। जनरेटर के आसपास फैली गंदगी पर भी जांच अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। अस्पताल में पानी की आपूर्ति व्यवस्था भी बदहाल मिली, जिसे आनन-फानन में मिस्त्री बुलाकर नया सबमर्सिबल लगाकर चालू कराया गया। इसके अतिरिक्त, ऑक्सीजन सप्लाई भी चालू हालत में नहीं पाई गई, जिस पर जांच अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी दी। जांच टीम ने लैब, एक्स-रे कक्ष, जच्चा-बच्चा वार्ड, प्रसव कक्ष, महिला भर्ती वार्ड, दवा भंडारण और रखरखाव सहित लगभग पूरे अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जांच अधिकारी ने अस्पताल की खामियों का विस्तृत विवरण तैयार किया है, जिसे उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:24 pm

सांसद पटेल ने परिवार संग नर्मदा परिक्रमा पूरी की:क्षेत्र में लौटने पर हुआ स्वागत; बोले- मां नर्मदा को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी

खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने अपने परिवार के साथ नर्मदा परिक्रमा पूरी कर क्षेत्र में वापसी की। लौटने के बाद उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी को साफ और स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वे अब पूरी तरह से फिर जनसेवा में सक्रिय हो गए हैं। सांसद सेवा केंद्र पर हुआ स्वागत सोमवार दोपहर को सांसद गजेंद्र पटेल के बड़वानी स्थित सांसद सेवा केंद्र पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया। लोगों ने उनकी सफल परिक्रमा पर शुभकामनाएं दीं। ओंकारेश्वर से शुरू की थी परिक्रमा सांसद पटेल ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार के साथ ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत की थी। पूरी यात्रा उन्होंने नंगे पांव और सफेद कुर्ता-धोती पहनकर की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उनके लिए आस्था और विश्वास से जुड़ी रही। स्वास्थ्य और समाज के लिए लिया संकल्प सांसद ने बताया कि परिक्रमा के दौरान उन्होंने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और समाज के कल्याण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि नर्मदा परिक्रमा केवल धार्मिक यात्रा नहीं है, बल्कि यह आत्मशुद्धि और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। नर्मदा को स्वच्छ रखने की अपील परिक्रमा के दौरान और क्षेत्र में लौटने के बाद सांसद गजेंद्र पटेल ने लोगों से नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि नदी में गंदगी न फैलाएं और उसकी पवित्रता बनाए रखें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी नर्मदा का लाभ मिल सके। उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा संदेश बताया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:23 pm

सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा मुफ्त इलाज:अमेठी में CMO ने अस्पताल अधीक्षकों के साथ की बैठक

अमेठी में सड़क हादसों में घायल लोगों को अब डेढ़ लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह सुविधा जिले के सरकारी और एडेड अस्पतालों में उपलब्ध होगी। प्रदेश सरकार की इस योजना को लागू करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अंशुमान सिंह ने आज जिले के सभी अस्पताल अधीक्षकों और एडेड अस्पतालों के निदेशकों के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारना था। दरअसल, सड़क हादसों में घायल होने के बाद अक्सर पैसे की कमी के कारण घायलों का समुचित इलाज नहीं हो पाता था। इसी समस्या को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है।योजना के तहत, जब पुलिस सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल लेकर पहुंचेगी, तो उनका तत्काल इलाज शुरू हो जाएगा। अब उनके इलाज में पैसों की कमी बाधा नहीं बनेगी। सीएमओ अंशुमान सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लाए गए घायलों का डेढ़ लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आज जिले के सभी 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रभारियों और 31 एडेड अस्पतालों के निदेशकों के साथ बैठक की गई है। इस योजना को जल्द ही जिले में लागू किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:23 pm

घरौंडा से नाबालिग लड़की लापता, युवक पर शक:परिजन बोले- कैश और सोना भी साथ ले गई; शादी की नीयत से भगाया

करनाल जिले के घरौंडा क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि लड़की को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से घर से ले जाया गया। घटना के बाद परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लड़की की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और हर पहलू से जांच की जा रही है। सुबह घर से गायब हुई नाबालिग शिकायतकर्ता पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी 11 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे घर से अचानक गायब हो गई। परिवार के अनुसार, पंजाब के एक गांव का व्यक्ति उसे अपने साथ ले गया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने शादी की नीयत से लड़की को बहला-फुसलाकर घर से भगाया है। नकदी और सोने का सामान भी ले जाने का आरोप परिजनों ने यह भी बताया कि लड़की घर से जाते समय कुछ नकदी और सोने के आभूषण भी साथ ले गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी थाना घरौंडा प्रभारी एसएचओ दीपक कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीमें लड़की की तलाश में जुटी हैं। अधिकारी ने बताया कि लड़की के मिलने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:22 pm

इंटर एरिया एथलेटिक्स...गेवरा परियोजना के ओवरमैन जीता गोल्ड:साइकिल रेसिंग में 25 साल बाद वापसी, पत्नी दुर्ग में इनकम टैक्स ऑफिसर

एसईसीएल गेवरा स्टेडियम में आयोजित इंटर एरिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गेवरा परियोजना के ओवरमैन यू.डी. (उमेशधर) दीवान ने साइकिल रेसिंग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। खास बात यह रही कि उन्होंने 25 वर्षों बाद इस प्रतियोगिता में वापसी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। स्वर्ण पदक जीतने के बाद यू.डी. दीवान ने दर्शकों का अभिवादन किया। उनका चयन गेवरा एरिया से साइकिल रेसिंग के लिए हुआ था। उन्होंने बताया कि साल 1994 से 2000 तक वे लगातार साइकिलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे। इस दौरान उन्होंने कंपनी स्तर पर कई बार द्वितीय स्थान प्राप्त किया और गेवरा एरिया का प्रतिनिधित्व करते हुए एसईसीएल का नाम रोशन किया। पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण खेल से दूरी दीवान ने बताया कि वर्ष 2000 में विवाह के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वे खेल से दूर हो गए। बच्चों की पढ़ाई और पत्नी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के कारण वे साइकिलिंग को समय नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर सेल टैक्स ऑफिसर के रूप में चयनित होने के बाद वर्तमान में दुर्ग में इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। मित्रों के प्रोत्साहन से हुई वापसी हाल ही में मित्रों और खेलप्रेमियों के प्रोत्साहन से यू.डी. दीवान ने एक बार फिर साइकिल रेसिंग में वापसी की। कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथियों द्वारा उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इस उपलब्धि के साथ अब वे एसईसीएल की ओर से इंटर एरिया स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे। 53 वर्ष की उम्र में भी बरकरार है जुनून यू.डी. दीवान ने कहा कि खेल के प्रति उनका जुनून हमेशा बना रहा है। 53 वर्ष की उम्र में भी उनके भीतर वही उत्साह और आत्मविश्वास है, जिसने उन्हें यह सफलता दिलाई। गेवरा महाप्रबंधक श्री त्यागी सहित उपस्थित अतिथियों और खिलाड़ियों ने यू.डी. दीवान की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:22 pm

शामली-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे निर्माण की अधिसूचना जारी:पीलीभीत के 39 गांव होंगे शामिल, बीसलपुर क्षेत्र को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार ने शामली-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस परियोजना से पीलीभीत जनपद, विशेषकर बीसलपुर क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी। बीसलपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण विकास परियोजना बताया। विधायक विवेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शामली-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के 39 गांवों से होकर गुजरेगा या उनसे सीधे तौर पर जुड़ेगा। एक्सप्रेस-वे के इन गांवों के पास से गुजरने से आवागमन सुगम होगा। इससे जमीनों के दाम बढ़ने और नए व्यापारिक रास्ते खुलने से स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। विधायक ने औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के किनारे बड़े उद्योगों और कारखानों की स्थापना के रास्ते खुलेंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस परियोजना से शामली से गोरखपुर तक की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। एक्सप्रेस-वे के किनारे 'इंडस्ट्रियल कॉरिडोर' विकसित होने की संभावना है, जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त, अधिसूचित गांवों के किसानों को उनकी अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा मिलेगा और कृषि उत्पादों को बड़ी मंडियों तक पहुंचाना आसान व सस्ता होगा। शामली-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल से जोड़ेगा और पीलीभीत जैसे तराई के जिलों के लिए विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:21 pm

अंबेडकरनगर में यूपी बोर्ड 2026 की तैयारी तेज:2.43 लाख उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचीं, रंगीन कॉपियों पर होगी परीक्षा

अंबेडकरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियां तेज हो गई हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के निर्देश पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 2.43 लाख उत्तर पुस्तिकाएं जिले में पहुंच गई हैं। इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रखा गया है और जनवरी के तीसरे सप्ताह में परीक्षा केंद्रों पर भेजा जाएगा। प्राप्त हुई उत्तर पुस्तिकाओं में हाईस्कूल की 1.93 लाख और इंटरमीडिएट की 50 हजार कॉपियां शामिल हैं। इससे पहले, इंटरमीडिएट की 83,000 उत्तर पुस्तिकाएं पहली खेप में ही जिले को मिल चुकी थीं। सभी उत्तर पुस्तिकाओं को शहर के बीएन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शंकर कुमार चौधरी की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इनकी नियमित निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस वर्ष परीक्षार्थियों को दी जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं के रंग, स्वरूप और डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। अब छात्र रंगीन कॉपियों पर अपनी परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि 2026 की परीक्षा में भी कोडिंग युक्त उत्तर पुस्तिकाएं ही उपलब्ध कराई जाएंगी। बोर्ड से प्राप्त इन सभी उत्तर पुस्तिकाओं को पूरी तरह सुरक्षित रखा गया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:21 pm

पीलीभीत में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई:चित्रांश महासभा ने किया आयोजन, वक्ताओं ने विचारों-आदर्शों पर प्रकाश डाला

पीलीभीत में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शहर के लक्ष्मी टॉकीज के पास स्थित आकाश सक्सेना (निक्कू भैया) के आवास के बाहर संपन्न हुआ। इसमें चित्रांश समाज के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना ने किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके विचारों और आदर्शों पर प्रकाश डाला, जिसमें भारतीय संस्कृति, आत्मबल, राष्ट्रप्रेम और युवाशक्ति को नई दिशा देने में उनके योगदान को रेखांकित किया गया। आयोजन के दौरान चित्रांश महासभा ने राहगीरों और उपस्थित लोगों को चाय और बिस्कुट वितरित किए। ठंड के मौसम में किए गए इस सेवा कार्य को सामाजिक सौहार्द और जनसेवा की भावना से जोड़कर देखा गया। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के संदेश उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए की प्रासंगिकता पर जोर दिया। महासभा का उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा, सेवा भाव और राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त करना बताया गया। इस अवसर पर चित्रांश महासभा के संरक्षक रामजी नाथ, अध्यक्ष संजय सक्सेना, कोषाध्यक्ष विपिन सक्सेना, आकाश सक्सेना (निक्कू भैया), सौरभ सक्सेना, कायस्थ सेवा समिति के अध्यक्ष अवनीश सक्सेना, अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के अध्यक्ष जगदीश सक्सेना, विमल सेन सक्सेना और आनंद सहाय सहित कायस्थ समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:21 pm

बस्ती में शराब ठेके में लूट की कहानी झूठी:सेल्समैन ने ही रची थी साजिश, 1.66 लाख रुपए बरामद

बस्ती पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र में देशी शराब और बीयर की दुकान में हुई कथित लूट की घटना का खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि लूट की सूचना पूरी तरह झूठी थी और दुकान के सेल्समैन ने ही चोरी कर लूट की मनगढ़ंत कहानी रची थी। पुलिस ने अभियुक्त को 1 लाख 66 हजार 950 रुपये नकद और सीसीटीवी उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 9 जनवरी की रात करीब 10 बजे का है। दुकान के मालिक श्याम कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी कि ग्राम कड़सरी मिश्र स्थित उनकी दुकान से अज्ञात बदमाश शराब की पेटियां और बिक्री के रुपये लूट ले गए हैं। इस सूचना के आधार पर लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान, पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक साक्ष्यों का विश्लेषण किया, जिससे उन्हें संदेह हुआ। गहन पूछताछ में दुकान के सेल्समैन धीरेन्द्र यादव ने सच्चाई कबूल की। उसने बताया कि कम वेतन और आर्थिक तंगी के कारण उसकी नीयत बिगड़ गई थी। अभियुक्त धीरेन्द्र यादव ने स्वीकार किया कि उसने चार-पांच दिन की बिक्री के रुपये गल्ले से निकालकर दुकान के सामने सड़क किनारे बजड़ी-गिट्टी के ढेर में छिपा दिए थे। इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर और अन्य उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर लूट का नाटक रचा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नकद रुपये, दो सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, पावर सप्लाई, माउस और एडॉप्टर बरामद किए हैं। इस गिरफ्तारी के बाद मामले में अन्य धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:21 pm

प्रियंका गांधी का जन्मदिन मलिन बस्ती में मनाया गया:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटा, बच्चों को भोजन कराया

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्मदिन मलिन बस्तियों में मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने गरीबों, मजदूरों और किसानों से मुलाकात की। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व शहर अध्यक्ष मोहसिन खान ने किया। उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर प्रियंका गांधी का जन्मदिन मनाया। इस दौरान बच्चों को मिठाई और उपहार भी बांटे गए। कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। मोहसिन खान ने बताया कि प्रियंका गांधी लगातार गरीबों, किसानों और मजदूरों की आवाज उठाती रही हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के बीच जन्मदिन मनाकर कांग्रेस पार्टी ने सामाजिक सरोकार का संदेश दिया है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता और बस्ती के निवासी मौजूद रहे। सभी ने प्रियंका गांधी के संघर्ष और जनसेवा को याद करते हुए उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने आगामी पंचायत चुनावों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने चुनाव आयोग के बहाने करोड़ों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाए हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:21 pm

कौशांबी पुलिस ने 24 लाख के 97 मोबाइल बरामद किए:एसपी ने मालिकों को लौटाए, पुलिस टीम सम्मानित; एक फोन दुबई से मिला

कौशांबी पुलिस ने CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से चोरी हुए, छीने गए या खोए हुए 97 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन एंड्रॉयड फोन की अनुमानित कीमत 24.25 लाख रुपये बताई जा रही है। सोमवार को मंझनपुर पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी और पीड़ितों को उनके फोन सौंपे। मोबाइल वापस पाकर लोगों ने कौशांबी पुलिस का आभार व्यक्त किया। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि CEIR पोर्टल की सहायता से देश भर में कहीं भी मौजूद खोए या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक किया जा सकता है। पुलिस थानों की तकनीकी टीमों ने सर्विलांस, CCTNS डेटा और मैनुअल इनपुट के विस्तृत विश्लेषण के जरिए इन मोबाइलों को बरामद किया। मोबाइल बरामदगी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए करारी थाने को 16 मोबाइल के साथ प्रथम, महेवाघाट और मंझनपुर थानों को 15-15 मोबाइल के साथ क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान मिला। एसपी राजेश कुमार ने इन थानों के पुलिसकर्मियों को 5-5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जनपद के पश्चिम शरीरा, मोहब्बतपुर पैंसा, कौशांबी, सैनी, कोखराज, कड़ा धाम, चरवा, सराय अकिल, पिपरी और संदीपन घाट सहित विभिन्न थानों से कुल 97 मोबाइल रिकवर किए गए। एसपी ने जोर दिया कि कौशांबी पुलिस तकनीक आधारित जांच को प्राथमिकता दे रही है और हर शिकायत पर संवेदनशीलता से कार्रवाई की जा रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी ने यह भी बताया कि बरामद किए गए मोबाइलों में से एक फोन दुबई में चल रहा था, जिसे वहां से बरामद किया गया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:21 pm

कांग्रेस MLA के भाई ने नहीं भरे 12 करोड़:13 साल पहले टोहाना में काटी थी कॉलोनी; चेयरमैन ने किया खुलासा-कई बार भेजे नोटिस

हरियाणा में कांग्रेस विधायक के भाई की कॉलोनी पर 12 करोड़ 57 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। इस बकाया विकास शुल्क (टैक्स) को जमा करवाने के लिए करीब 20 नोटिस भेजे गए हैं। मगर अभी तक टैक्स की अदायगी नहीं की गई है। इसका खुलासा टोहाना नगर परिषद के चेयरमैन नरेश बंसल ने किया है। बंसल के अनुसार, टोहाना से मौजूदा कांग्रेस विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह के छोटे भाई रणधीर सिंह के नाम रजिस्टर्ड संतोख कॉलोनी पर यह करीब 12 करोड़ रुपए का विकास शुल्क (टैक्स) बाकी पड़ा है। चेयरमैन का दावा है कि इस कॉलोनी में खुद विधायक भी पार्टनर हैं। रणधीर सिंह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। बता दें कि, इन दिनों पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली और पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह के बीच बयानबाजी चल रही है। देवेंद्र बबली ने परमवीर सिंह को टोहाना हलके और परिवार पर बोझ बता दिया था। वहीं, परमवीर सिंह ने पलटवार करते हुए देवेंद्र बबली पर तालाबों की खुदाई के नाम पर ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था। जानिए.... विधायक के परिवार की इस कॉलोनी की पूरी कहानी मीडिया को बुलाकर खुद चेयरमैन ने किया खुलासा अब जैसे ही परमवीर सिंह ने देवेंद्र बबली पर ठेकेदारों के फायदे के लिए तालाबों को खुदवाने के आरोप लगाए गए हैं। उसी समय यह बकाया टैक्स की फाइल खुल गई है। इसके लिए देवेंद्र बबली के नजदीकी खुद नगर परिषद चेयरमैन ने मीडिया को बुलाकर इस बकाया टैक्स का खुलासा किया है। सवाल पूछने पर बोले चेयरमैन- राजनीति नहीं इस मामले में राजनीति होने के मामले में सवाल पूछने पर चेयरमैन नरेश बंसल ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं हो रही है। कॉलोनी काटने के बाद पैसा भरना चाहिए था। अब तक पैसा नहीं भरा गया है। इसलिए मीडिया को मामले की जानकारी दी गई है। हमारे पास नहीं आए नोटिस-रणधीर सिंह वहीं, इन आरोपों पर कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह के छोटे भाई और कॉलोनी मालिक रणधीर सिंह ने कहा है कि मेरे पास कोई नोटिस नहीं आए है। हमें विकास शुल्क बकाया होने के बारे में जानकारी ही नहीं है। मामले का पता करेंगे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:20 pm

महोबा में मंदिर की जमीन पर पार्क का विरोध:ग्रामीणों ने DM को ज्ञापन सौंपकर की निर्माण रोकने की मांग, आमरण अनशन की चेतावनी

महोबा में ऐतिहासिक सूर्य मंदिर और रहेलिया के सूर्य कुण्ड के मैदान पर नगर पालिका द्वारा पार्क निर्माण की योजना का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर चेतावनी दी है कि यदि मंदिर की जमीन पर कब्जा किया गया, तो वे आमरण अनशन करेंगे। यह स्थल हजारों ग्रामीणों के लिए आस्था का केंद्र है, जहाँ सदियों से धार्मिक अनुष्ठान और सामूहिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पवित्र मैदान पर कब्जा होने से धार्मिक आयोजनों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। मामला महोबा नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे नए निर्माण कार्य से जुड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार, जब नगर पालिका के ठेकेदार ने जमीन की नाप-जोख की, तो पता चला कि मंदिर परिसर के उस खुले मैदान को भी पार्क के नाम पर घेरा जा रहा है, जहाँ काली माता मंदिर के धार्मिक आयोजन और बड़े सामुदायिक कार्यक्रम होते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं। उनकी मांग है कि नगर पालिका पूर्व जिलाधिकारी मनोज कुमार के कार्यकाल में तार फेंसिंग की गई निर्धारित भूमि पर पार्क का निर्माण करे। हालांकि, आस्था के प्रतीक 'सूर्य कुण्ड' के खुले मैदान के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त ग्रामवासियों और मंदिर परिसर के पुजारियों ने जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में कड़ी चेतावनी दी है। जागेश्वर, सीताराम, मोहनलाल और धर्मेंद्र पाल जैसे प्रमुख ग्रामीणों ने कहा है कि यदि मंदिर के मैदान पर जबरन कब्जा किया गया, तो काली माता मंदिर के पुजारी और ग्रामीण इस अन्याय के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों की स्पष्ट मांग है कि मंदिर की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त रखा जाए ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह आस्था और धार्मिक आयोजनों का केंद्र सुरक्षित रहे। उनका तर्क है कि यदि यहाँ निर्माण होता है, तो भविष्य में होने वाले बड़े आयोजनों के लिए जगह नहीं बचेगी, जिससे सामुदायिक गतिविधियों पर गहरा असर पड़ेगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:20 pm

मुख्तार गैंग सहयोगी पर जमीन कब्जाने का आरोप:समाजसेवी ने मऊ डीएम से की शिकायत, पूर्व में भी हुई थी कार्रवाई

समाजसेवी छोटे लाल गांधी ने मऊ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को एक पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने मौजा भुजौटी, तहसील सदर, जनपद मऊ में ठाकुर जी के नाम दर्ज भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग कर कब्जा करने का आरोप लगाया है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। गांधी ने बताया कि यह मामला पहले भी सामने आ चुका है। पूर्व में माफिया विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी गणेश दत्त मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा पर इसी भूमि को प्लाटिंग कर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा था। तत्कालीन जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को शिकायत के बाद यह भूमि गणेश दत्त मिश्रा के कब्जे से मुक्त कराकर सुरक्षित की गई थी। अब एक बार फिर कुछ भू-माफियाओं द्वारा इसी धार्मिक भूमि, जिसे 'ठाकुर नवनीत का बोर्ड प्रिया जी विराजमान' के नाम से जाना जाता है, पर 'गोकुल धाम' के नाम से प्लाटिंग कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। छोटे लाल गांधी ने अपनी शिकायत में सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्देश का भी हवाला दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि देवभूमि देवता के नाम पर ही रहेगी और कोई सेवायत या प्रबंधक उसका मालिक नहीं होगा। इसलिए, इस अवैध कब्जे को तुरंत रोका जाना और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना आवश्यक है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:20 pm

आंगनवाड़ियों ने 'काम बंद कलम बंद' आंदोलन की चेतावनी दी:लंबित मांगों को लेकर बुलंदशहर में अधिकार सम्मेलन और धरना-प्रदर्शन

बुलंदशहर में आंगनवाड़ी मित्री और सहायिका संगठन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अधिकार सम्मेलन और धरना-प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष अंजू शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सावित्री चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सावित्री चौधरी ने कहा कि आंगनवाड़ियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास चौहान भी मौजूद रहे, जिनका आंगनवाड़ियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलकमल ने की। संगठन ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वर्षों से बच्चों के पोषण, गर्भवती व धात्री महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा और विभिन्न सरकारी योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसके बावजूद उन्हें न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक सेवा शर्तों से वंचित रखा गया है। संगठन की प्रमुख मांगों में पोषण ट्रैकर के लिए 5G मोबाइल व अनलिमिटेड रिचार्ज के साथ अतिरिक्त मानदेय देना, FAS प्रणाली को बंद करना, आंगनवाड़ी सहायिकाओं को सरकारी मानदेय कार्मिक घोषित करना, मानदेय को न्यूनतम वेतन के बराबर करना और महंगाई भत्ता (DA) जोड़ना शामिल है। इसके अतिरिक्त, PHS के कारण रुके हुए मानदेय का शीघ्र भुगतान, नियमितीकरण, पदोन्नति, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था भी उनकी मांगों में शामिल हैं। कार्यक्रम के बाद, एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक मांग पत्र जिलाधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष को सौंपा। संगठन ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 31 जनवरी तक मांगों पर ठोस और लिखित निर्णय नहीं लिया गया, तो फरवरी माह से पूरे उत्तर प्रदेश में आंगनवाडियों का 'काम बंद कलम बंद आंदोलन' शांतिपूर्ण ढंग से शुरू किया जाएगा। संगठन का कहना है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघर्ष नहीं, बल्कि सम्मान और समाधान चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब उनकी सहनशक्ति की सीमा समाप्त हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:19 pm

रायपुर में सर्तक-ऐप पर राइस मिलरों की शिकायत:धान खरीदी और उठाव को लेकर जिला प्रशासन ने लिया एक्शन, ब्लैकलिस्ट भी होंगे राइसमिल

सर्तक ऐप के माध्यम से मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले में राइस मिलों, धान उपार्जन केंद्रों और समितियों की सघन जांच की जा रही है। जिला प्रशासन का दावा है कि ऐप के जरिए मिली हर शिकायत का तीन दिन के भीतर निवारण किया जा रहा है, जिससे धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी और उठाव की निगरानी के लिए राज्य शासन ने सर्तक ऐप के माध्यम से नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत धान खरीदी और परिवहन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। जीपीएस से वाहनों की ट्रैकिंग हो रही है, वहीं संवेदनशील उपार्जन केंद्रों में लगे कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है। तिल्दा में मौजूद राइस मिल की मिली शिकायत अधिकारियों को तिल्दा क्षेत्र की तीन राइस मिलों और संबंधित समितियों में जांच की गई। जांच दल ने विद्याश्री राइस मिल, राजेश ट्रेडिंग और एस.एन. राइस मिल का निरीक्षण किया। इन मिलों में पहले भी अनियमितताओं पर कार्रवाई हो चुकी है, जिसमें धान की जब्ती और जुर्माना शामिल है। ब्लैकलिस्ट भी होंगे राइस मिलर अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर ने बताया कि सर्तक ऐप से मिली शिकायतों पर राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम जांच कर रही है। अनियमितता पाए जाने पर राइस मिलों को ब्लैकलिस्ट करने और जरूरत पड़ने पर सील करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ किया है कि धान खरीदी में गड़बड़ी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:19 pm

रायबरेली में विवाहिता ने लगाई फांसी:शादी के एक साल बाद हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे मुराईन मजरे चड़रई गांव में सोमवार को एक 23 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतका की पहचान कल्पना (23 वर्ष) पत्नी आज़ाद के रूप में हुई है। सोमवार को परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया। जानकारी के अनुसार, कल्पना का मायका सलोन क्षेत्र में है। उसकी शादी आज़ाद के साथ पिछले साल ही हुई थी। मृतका की कोई संतान नहीं थी। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है। ऊंचाहार पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:19 pm

मामा फ्रेंकी रेस्टोरेंट पर डकैती करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार:आरोपी पर 25 हजार का इनाम था, 1 महीने से था फरार

भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके स्थित मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट मालिक के साथ मारपीट और डकैती करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। 8 दिसंबर को आरोपी ने अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट मालिक के साथ मारपीट की थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इससे पहले पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। 25 हजार का इनामी था आरोपी मथुरा गेट थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि 8 दिसंबर को मामा फ्रेंकी रेस्टोरेंट के मालिक के साथ मारपीट और डकैती की थी। उसमें 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। कल मुखबिर की सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी अजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज कोर्ट में आरोपी को पेश कर रिमांड ली जाएगी। आरोपी को पुरावई के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अजीत पर 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। यह अनुसंधान का विषय है कि आरोपियों ने रेस्टोरेंट से कितने की डकैती की थी। 8 दिसंबर को की थी डकैती 8 दिसंबर को अजीत अपने साथियों के साथ मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट पर आया। वह रेस्टोरेंट के अंदर शराब पी रहा था। रेस्टोरेंट के मालिक शैलेश नारंग ने जब अजीत और उसके साथियों को रोका तो, उसने शैलेश नारंग को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला और लाठियों से हमला कर दिया। जिसके बाद बदमाश शैलेश नारंग को रेस्टोरेंट के बाहर पड़ा छोड़कर फरार हो गए थे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:18 pm

श्याम मित्र मण्डल ने शमशान घाट जीर्णोद्धार की मांग की:बुलंदशहर में प्राधिकरण उपाध्यक्ष को ज्ञापन, बरन वाटिका सुधार की अपील

श्री श्याम मित्र मण्डल ने प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में साठा से भूतेश्वर मंदिर स्थित शमशान घाट के जीर्णोद्धार की मांग की गई है। मण्डल ने बरन वाटिका के सौंदर्यीकरण की भी अपील की है। शमशान घाट के जीर्णोद्धार की मांग काफी समय से लंबित है। सिकंदराबाद से भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने पूर्व में इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समस्या के समाधान का अनुरोध किया था। हालांकि, कई वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। उद्योग व्यापार मंडल ने बुलंदशहर जिलाधिकारी के निर्देश पर 148.08 लाख रुपये की एक परियोजना भी तैयार की थी, जिसमें कई कार्य प्रस्तावित थे। ज्ञापन में अंसारी रोड पर डाकखाने के सामने स्थित बरन वाटिका की बदहाल स्थिति पर भी प्रकाश डाला गया है। इस वाटिका का सौंदर्यीकरण तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. रोशन जेकब और उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया था। वर्तमान में यहां की वॉल पेंटिंग खराब हो चुकी है, लोहे की ग्रिल टूटी हुई है और लाइट व सफाई व्यवस्था भी बदहाल है। यह बरन वाटिका नगर के बीचों-बीच स्थित है और सुबह-शाम बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं। श्री श्याम मित्र मण्डल ने प्राधिकरण से जनहित में इन निर्माण कार्यों को शीघ्र कराने का आदेश पारित करने का आग्रह किया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:18 pm

हाथरस में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन:श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, पंच प्यारे और झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

हाथरस में आज सोमवार को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह कीर्तन अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार साहिब से शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु ग्रंथ साहिब की अरदास से हुई। इस अवसर पर सांसद अनूप प्रधान, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, ज्ञानी हरपाल सिंह, समाजसेवी तजवंत कालरा, गुलशन कुमार सूरी, श्याम सुंदर शर्मा उर्फ बंटी भैया, हरवंश सिंह, विजय सिंह प्रेमी और रईस अहमद अब्बासी सहित काफी लोग मौजूद रहे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सिंहासन को फूलों से सजाया गया था। कलाकारों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब नगर कीर्तन में पंच प्यारों का स्वरूप मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। विभिन्न स्थानों से आई संगत ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसमें काफी झांकियां भी मौजूद थी। कार्यक्रम के दौरान लाठी और तलवारबाजी के करतब भी दिखाए गए। बाहर से आए जत्थों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। शहर में जाम की भी रही स्थिति कीर्तन के मार्ग में बैंड गुरु महिमा के भजन और गीत बजा रहे थे। कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर कीर्तन का स्वागत किया गया। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात था और कीर्तन के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद थी। नगर कीर्तन शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुरुद्वारा गुरु नानकदेव जी महाराज पर समाप्त हुआ। इस दौरान कुछ बाजारों में जाम की स्थिति भी बनी। पूरे दिन शहर 'बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' के जयकारों से गूंजता रहा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:18 pm

हांसी में गुस्साए छात्रों ने रोकी रोडवेज बस:डेढ़ घंटे यातायात प्रभावित; बोले- बस आने जाने का कोई टाइम नहीं, DSP ने मनाया

हरियाणा के हांसी उपमंडल के निकटवर्ती गांव जमावड़ी में सोमवार सुबह कॉलेज और आईटीआई जाने वाले छात्र-छात्राओं ने रोडवेज बसों की अनियमित आवाजाही के विरोध में प्रदर्शन किया। छात्रों ने जमावड़ी बस स्टैंड पर एक रोडवेज बस को रोक दिया, जिससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा। यह विरोध सुबह निर्धारित समय पर बसें न पहुंचने के कारण हुआ। बसें समय पर न आने से भड़के छात्र छात्रों ने बताया कि सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कोई भी बस नहीं आती, जिससे कॉलेज, आईटीआई और नौकरी पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सुबह 9:17 बजे जो बस आई, वह पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। ठंड के मौसम में खिड़कियों पर लटककर यात्रा करना खतरनाक है, इसलिए मजबूरी में उन्हें बस रोकनी पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शेखपुरा चौकी से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। डीएसपी ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि सड़क पर बस रोकना समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि परिवहन विभाग से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान शांतिपूर्ण बातचीत से निकाला जाना चाहिए, ताकि आम यात्रियों को असुविधा न हो। डेढ़ घंटे बाद सामान्य हुआ यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद सुबह करीब 9 बजे से साढ़े दस बजे तक, लगभग डेढ़ घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई। इसके बाद बसों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया और यातायात बहाल हुआ। छात्रों की मांग: सुबह के समय नियमित बस सेवा छात्रों ने बताया कि उन्होंने परिवहन विभाग से बस पास बनवा रखे हैं, लेकिन नियमित बस सेवा न होने के कारण ये पास व्यर्थ हो जाते हैं। उन्हें निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। छात्रों ने परिवहन विभाग से मांग की कि सुबह के समय पर्याप्त और नियमित बसों की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें अपनी पढ़ाई और नौकरी के लिए समय पर पहुंचने में परेशानी न हो।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:18 pm

पीलीभीत में प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:रामलीला मैदान में मिला शव, सल्फास की डिबिया बरामद

पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रामलीला मैदान में मिला। मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामऔतार यादव के रूप में हुई है। शव के पास सल्फास की एक डिबिया बरामद हुई है, जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जानकारी के अनुसार, रामऔतार यादव (पुत्र कल्याण सिंह यादव) मूल रूप से रूपपुर कमलू के निवासी थे। वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ पूरनपुर के असम चौराहे के पास रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि रामऔतार सोमवार सुबह करीब छह बजे हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि रामलीला मैदान में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब शव की शिनाख्त की, तो वह रामऔतार यादव का निकला। घटनास्थल पर शव के पास सल्फास की एक शीशी पड़ी मिली। पास में ही उल्टी के निशान भी थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। रामऔतार पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष नरेश त्यागी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला संदिग्ध है। शुरुआती साक्ष्यों और मौके पर मिली सल्फास की शीशी को देखते हुए इसे आत्महत्या मानकर जांच की जा रही है। हालांकि, मौत की असली वजह और जहर की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। प्रॉपर्टी डीलर की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अब हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:17 pm

मंदसौर में अफीम तस्करी के आरोपी की मौत:जेल में सीने में हुआ दर्द, अस्पताल में आया हार्ट अटैक; इकलौता बेटा था

मंदसौर जेल में बंद अफीम तस्करी (NDPS एक्ट) के एक आरोपी की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक विमल पाटीदार (33) बालागुड़ा का रहने वाला था और 11 मार्च 2025 से जेल में बंद था। जेल में उसे सीने में दर्द (चेस्ट पेन) की शिकायत हुई, जिसके बाद सुबह करीब 9 बजे उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसे कार्डियक अरेस्ट आया। डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोपहर करीब 1 बजे उसने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, जेल में तबीयत बिगड़ने पर विमल को अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर वह खुद चलकर भीतर गया था। जिला चिकित्सालय की डॉ. दिव्यांशी गौर ने बताया कि जब मरीज अस्पताल पहुंचा, तो उसका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था और वह लगातार सीने में दर्द की शिकायत कर रहा था। उसे तुरंत जरूरी उपचार दिया गया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। वेंटिलेटर पर भी रखा, नहीं बच सकी जान डॉक्टरों के मुताबिक, इलाज के दौरान विमल को कार्डियक अरेस्ट आया। मेडिकल टीम ने उसे तत्काल सीपीआर (CPR) दिया और वेंटिलेटर पर भी शिफ्ट किया। करीब एक घंटे तक डॉक्टरों की टीम ने उसकी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन सभी कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 5 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ पकड़ाया था विमल पाटीदार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) की टीम ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से 5 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई थी। इस मामले में वह पिछले करीब 10 महीने से (11 मार्च 2025 से) जेल में बंद था। परिजनों ने बताया कि विमल अविवाहित था और अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसकी मौत के बाद बूढ़े माता-पिता बिल्कुल अकेले रह गए हैं। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बीपी की दवा लेता था, न्यायिक जांच होगी जेल अधीक्षक प्रेम कुमार सिंह ने बताया कि विमल लगातार ब्लड प्रेशर की गोली ले रहा था। उसे इससे पहले 18 सितंबर 2025 को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। हाल ही में उसका इको (Echo) टेस्ट भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई थी। आज सुबह सीने में दर्द की शिकायत पर उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया था। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की न्यायिक जांच होगी, साथ ही मानवाधिकार आयोग द्वारा भी जांच की जाएगी

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:16 pm

बरही पुलिस ने दो जिंदा ‘सुअर मार’ बम किए जब्त:हनुमान मंदिर के पास युवक को पकड़ा; जंगल में शिकार की कर रहा था तैयारी

कटनी में सोमवार सुबह बरही पुलिस ने अवैध शिकार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो जिंदा देसी 'सुअर मार' बम बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, आरोपी इन बमों का इस्तेमाल जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए करने की तैयारी में था। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बरही क्षेत्र में लंबे समय से देसी बमों से जंगली जानवरों के शिकार की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में बरही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिचपुरा-बरही रोड पर एक व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेकर आने वाला है। हनुमान मंदिर के पास घेरकर भागते युवक को दबोचा सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बरही बिचपुरा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक युवक काले रंग की टीवीएस अपाचे बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने चारों ओर से घेरकर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। युवक से दो जिंदा ‘सुअर मार’ बम और बाइक जब्त तलाशी के दौरान युवक के पास से काले रंग की पन्नी में रखे दो जिंदा देसी 'सुअर मार' बम मिले। ये बम सुतली और सफेद धागे से लपेटे गए थे, जिनका उपयोग जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है। पुलिस ने उसकी अपाचे बाइक भी जब्त कर ली। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान हपले पारधी (20), पिता सनोवर उर्फ निरोध पारधी, निवासी छीदिया टोला, बिचपुरा, थाना बरही, जिला कटनी के रूप में बताई। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे आज माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:16 pm

श्रीगंगानगर में NSUI का विरोध-प्रदर्शन:जिलाध्यक्ष बोले- भाजपा देश को अघोषित आपातकाल में बदल रही, CM योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में मनरेगा बचाओ संग्राम के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज और अरेस्ट करने के विरोध में एनएसयूआई, श्रीगंगानगर की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ईशानवीर मान ने कहा- वाराणसी में शांतिपूर्ण तरीके से मनरेगा बचाओ आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी को घसीटा गया, मारपीट की गई और हाउस अरेस्ट कर दिया गया। यह लोकतंत्र का गला घोंटने की साजिश है। भाजपा की केंद्र और यूपी सरकार पुलिस के दम पर पूरे देश को अघोषित आपातकाल में बदल रही है। मान ने कहा- युवाओं और श्रमिकों की आवाज दबाने की ये तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोदी-योगी सरकार भय का माहौल बनाकर लोकतंत्र को कुचलना चाहती है, लेकिन एनएसयूआई चुप नहीं बैठेगा। कलेक्ट्रेट के बाहर स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:15 pm

उज्जैन में कार ने स्कूटी को टक्कर मारी,छात्र की मौत:अब वीडियो आया सामने, स्कूल से परेड की रिहर्सल के लिए निकले थे

उज्जैन में स्कूल से दशहरा मैदान में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के लिए जा रहे एक्टिवा सवार दो छात्रों को एक कार ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में कक्षा 9वीं के एक छात्र की मौत हो गई थी। घटना के दो दिन बाद अब एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें छात्र कार से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराते हुए नजर आ रहा है। यह घटना शनिवार सुबह की है। जफर (16 साल) अपने घर से एक्टिवा पर दोस्त विश्वजीत के साथ स्काउट गाइड की रिहर्सल के लिए निकला था। दोनों चारधाम मंदिर के पास स्थित महाराजा वाड़ा क्रमांक-2 स्कूल से दशहरा मैदान जा रहे थे। जब वे हरसिद्धि मंदिर से आगे नरसिंह घाट क्षेत्र पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों छात्र उछलकर डिवाइडर से जा टकराए। हादसे में जफर के सीने और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र विश्वजीत घायल हो गया। सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सफेद रंग की स्विफ्ट कार एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद रुक जाती है। लेकिन एक्टिवा गिरने के बाद जफर डिवाइडर से जा टकराता है और उसके बाद उठ नहीं पाता। इस दौरान आसपास के रहवासी मौके पर पहुंचकर मदद करते हैं, लेकिन तब तक जफर की मौत हो चुकी होती है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:15 pm

पलवल में लाखों के नशे के साथ 4 युवक काबू:कार से बरामद हुई 27.80 ग्राम हेरोइन; रिमांड पर लेकर नेटवर्क खंगालेगी पुलिस

पलवल जिले के होडल थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 27.80 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई गढ़ी रोड पर नाकाबंदी के दौरान की गई। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई होडल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि एसआई हनीश खान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नवलगढ़ बिछोर की ओर से एक लाल रंग की कार में चार युवक नशीला पदार्थ लेकर गढ़ी पट्टी गांव की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पुरानी प्याऊ के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध कार को रोक लिया। चारों आरोपियों की पहचान हुई कार में सवार युवकों से पूछताछ की गई, जिनकी पहचान गढ़ी पट्टी गांव निवासी कृष्ण और विकास, गोडोता रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाले राहुल तथा रोहता पट्टी निवासी सुनील के रूप में हुई। कार से बरामद हुई हेरोइन ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ पंकज सागर की मौजूदगी में पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान हैंडब्रेक और गियर के पास रखी एक प्लास्टिक की थैली से 27.80 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाए थे और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। पुलिस रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपी होडल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से नशा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:12 pm

अशोकनगर में युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार:छात्रों ने पूरे उत्साह से किया योग, जनप्रतिनिधि और अफसरों भी हुए शामिल

अशोकनगर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में कलेक्टर आदित्य सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने पंक्तिबद्ध होकर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। जिलेभर के स्कूलों में भी हुआ आयोजन युवा दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय और अशासकीय स्कूलों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह से ही स्कूल परिसरों में छात्र और शिक्षक योग अभ्यास में जुटे रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने युवाओं से अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच अपनाने की अपील की। योग से स्वस्थ जीवन का दिया गया संदेश योग प्रशिक्षकों और योगा टीम ने सूर्य नमस्कार और योग के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन भी प्रदान करता है। कार्यक्रम में बताया गया कि भारतीय धर्म और दर्शन में योग का विशेष महत्व है। वैदिक, जैन और बौद्ध दर्शनों में योग को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास का माध्यम माना गया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:10 pm

DPS राजनांदगांव ने बिहार को बास्केटबॉल में हराया:69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 22-15 से जीत दर्ज की

राजनांदगांव में 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता के पहले ही दिन दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) राजनांदगांव की बालक बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार को 22-15 के स्कोर से हराया। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता 11 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक दिग्विजय स्टेडियम, राजनांदगांव में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में बास्केटबॉल के 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें देश के 27 राज्यों और 9 शैक्षणिक संस्थानों सहित कुल 36 टीमें भाग ले रही हैं। 1006 प्रतिभागियों की सहभागिता प्रतियोगिता में कुल 1006 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें 429 बालक खिलाड़ी, 402 बालिका खिलाड़ी और 175 कोच शामिल हैं। आयोजन के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। ‘कला, कलम और कलाई की नगरी है राजनांदगांव’ – कलेक्टर इस अवसर पर कलेक्टर जितेंद्र यादव ने कहा कि राजनांदगांव को हमेशा से कला, कलम और कलाई की नगरी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता जिले के लिए एक नए रत्न के समान है। कलेक्टर ने जिले के खिलाड़ियों की ओर से हॉकी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख किया। खेल अधोसंरचना को मिल रही मजबूती कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले में बैडमिंटन अकादमी की स्थापना और सीएसआर के तहत टेनिस खेल को स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही जल्द ही बॉक्स क्रिकेट की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। CBSE नेशनल चैंपियन होने का मिला फायदा 69वीं जूनियर स्कूल नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लीग मैच में DPS राजनांदगांव (CBSE) की टीम ने बिहार को 22-15 से हराया। DPS राजनांदगांव की टीम CBSE नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी है, जिसके चलते उसे इस स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश मिला। चमकते सितारे बने जीत के हीरो टीम की जीत में हिमांशु सिंह, चिराग चंदेल, सजल, धरम और व्ही यशवंत ने अहम भूमिका निभाई। ये सभी खिलाड़ी रेवाडीह स्थित सर्वज्ञ राव बास्केटबॉल एकेडमी में नियमित अभ्यास करते हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:10 pm

पीथमपुर में चाइनीज मांझा बेचती महिला गिरफ्तार:पुलिस ने 13 गट्टे किए जब्त, मामला दर्ज; चाइनीज धागे का प्रयोग न करने की अपील

पीथमपुर में सेक्टर-01 पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत जयनगर कॉलोनी से एक महिला को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 13 गट्टे चाइनीज मांझा जब्त किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयनगर कॉलोनी में एक महिला चाइनीज मांझा बेच रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां महिला (40) एक हल्के गुलाबी रंग की बोरी के साथ बैठी मिली। पुलिस को देखकर वह इधर-उधर होने लगी, जिसके बाद महिला उपनिरीक्षक चांदनी सिंगार की मदद से उसे पकड़ा गया। महिला के पास से 13 गट्टे चाइनीज मांझा जब्त महिला के पास से कुल 13 नग अवैध चाइनीज डोर (मांझा) जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 10,400 रुपए है। आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चाइनीज मांझा (नायलॉन/कांचयुक्त मांझा) मानव जीवन, पशु-पक्षियों और विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए अत्यंत खतरनाक है। यह शासन की ओर से पूर्णतः प्रतिबंधित है। जिला दंडाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। चाइनीज धागे का प्रयोग न करने की अपील नगर एसपी रवि सोनेर ने आमजन से अपील की है कि वे चाइनीज धागे का प्रयोग न करें और न ही इसकी खरीद-फरोख्त में शामिल हों। पुलिस ने जन-सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि भविष्य में भी प्रतिबंधित सामग्री के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पीथमपुर निरीक्षक ओ.पी अहिर, उप निरीक्षक चांदनी सिंगार, सहायक उप निरीक्षक केके परिहार, प्रधान आरक्षक प्रदीप पाटील, प्रभार. विजय,अनिल, आर. विक्की कुशवाह का विशेष योगदान रहा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:06 pm

विदिशा के तीन इलाकों में तेंदुए की मौजूदगी:वन विभाग ने अलर्ट जारी किया, इलाकों में सर्चिंग तेज, सीसीटीवी में कैद

विदिशा जिले के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की मौजूदगी की खबरें सामने आ रही हैं। गुलाबगंज के ग्रामीण क्षेत्र, पठारी इलाका और विदिशा शहर से सटी कॉलोनियों के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है। हालांकि, अब तक तेंदुए द्वारा किसी व्यक्ति पर हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई है। खेतों में मिले पैरों के निशान ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो दिनों से गुलाबगंज और आसपास के गांवों में तेंदुआ घूमता नजर आ रहा है। खेतों में तेंदुए जैसे पैरों के निशान मिले हैं और कुछ जगहों के वीडियो भी सामने आए हैं। विदिशा शहर के हाईवे बायपास से सटी कॉलोनियों के पास भी लोगों ने तेंदुआ देखने की बात कही है। वेयरहाउस के पास CCTV में कैद हुआ तेंदुआ रविवार को ग्राम खजूरी और धतुरिया के बीच स्थित एक वेयरहाउस के पास तेंदुए को देखे जाने की सूचना मिली। बताया गया कि तेंदुआ वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। वन विभाग ने जारी किया अलर्ट मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग ने संबंधित इलाकों में अलर्ट जारी किया है। विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को सतर्क रहने की समझाइश दे रही हैं। साथ ही तेंदुए की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीती देर रात डीएफओ हेमंत यादव ने अपनी टीम के साथ विदिशा शहर के आसपास और गुलाबगंज के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में वन प्राणियों की आवाजाही बढ़ जाती है और संभव है कि तेंदुआ रास्ता भटककर रिहायशी इलाकों के पास आ गया हो। मवेशियों के नुकसान पर मिलेगा मुआवजा डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि यदि तेंदुआ किसी मवेशी का शिकार करता है तो अपनी जान जोखिम में न डालें। मवेशियों के नुकसान की स्थिति में शासन द्वारा मुआवजा दिया जाएगा। धतुरिया हवेली में दो गायों की मौत के बाद ग्रामीणों ने तेंदुए या बाघ के हमले की आशंका जताई थी। मृत गायें घनश्याम दांगी की बताई जा रही हैं। हालांकि, वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह घटना तेंदुए या बाघ की नहीं, बल्कि जंगली कुत्तों के हमले की है। कैमरा ट्रैप और ड्रोन से निगरानी वन विभाग ने कुछ स्थानों पर कैमरा ट्रैप लगाए हैं और अन्य इलाकों में भी लगाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही ड्रोन से सर्चिंग की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि रायसेन की ओर से कोई वन प्राणी भटककर आ सकता है, जो एक दिन में 25 से 30 किलोमीटर तक मूवमेंट कर सकता है। फिलहाल वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग या पुलिस को दें।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:05 pm

भिंड में सामूहिक सूर्य नमस्कार:ठंड में छात्रों ने किया योग, सांसद-विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष रहे नदारद

भिंड के सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-02 के मैदान में सोमवार को जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार हुआ। स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) पर आयोजित इस कार्यक्रम में कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। हालांकि, कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जनपद और जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई बड़े जनप्रतिनिधि नदारद रहे, जो चर्चा का विषय बना रहा। CM का संदेश सुना, फिर किया योग कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू हुआ। सबसे पहले आकाशवाणी के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे बच्चों ने एकाग्रता से सुना। इसके बाद योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, दंडासन और भुजंगासन जैसे आसनों का अभ्यास किया। प्रशिक्षकों ने बताया कि नियमित योग से एकाग्रता और अनुशासन विकसित होता है। जनप्रतिनिधियों की दूरी चर्चा का विषय जिला स्तरीय आयोजन होने के बावजूद इसमें शहर के विधायक, सांसद और जिला-जनपद पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य शामिल नहीं हुए। जनप्रतिनिधियों की गैर-मौजूदगी वहां चर्चा का विषय बनी रही। हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी थीं और व्यवस्थाएं संतोषजनक रहीं। ये अधिकारी रहे मौजूद कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय और जिला शिक्षा अधिकारी आर.डी. मित्तल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की। अंत में विद्यार्थियों ने योग को दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:01 pm

नौगांव मेले में बिछी महाभारत काल के चौसर की बिसात:बुजुर्गों ने फेंके पांसे, खेल देखने दूर-दूर से पहुंचे दर्शक, विजेताओं को आज मिलेगा इनाम

छतरपुर जिले के नौगांव में लगने वाले ऐतिहासिक मेले के दौरान महाभारत कालीन चौसर (चौपड़) खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बुजुर्ग खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिससे सदियों पुरानी इस परंपरागत खेल विरासत को नया जीवन मिला। कैस खेलते हैं चौसरचौसर, जिसे चौपड़ या चौपर भी कहा जाता है, भारत के सबसे पुराने राजशाही खेलों में शामिल है। यह खेल जमीन पर बिसात बिछाकर गोटियों और कौड़ियों या पांसों की मदद से खेला जाता है। खेल का उद्देश्य अपने मोहरों को केंद्र तक पहुंचाना होता है, जबकि विरोधी के मोहरों को बाहर करना खेल का अहम हिस्सा है। एक मुकाबला पूरा होने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है। छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित नौगांव को ब्रिटिश काल में ‘स्मार्ट सिटी’ और अंग्रेजों की राजनीतिक राजधानी के रूप में जाना जाता था। यह नगर आज भी अपने भीतर महाभारत काल के इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए है। दूर-दूर से पहुंचे दर्शक और खिलाड़ी इस प्राचीन खेल को देखने, जानने और सीखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से मेले में पहुंचे। चौसर प्रतियोगिता नौगांव के प्राचीन मेले का प्रमुख आकर्षण रही। चौपड़ प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उमा प्रसाद गौतम (खुर्दा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रमोद रिछारिया उपविजेता रहे। आज पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने पारंपरिक खेल के प्रति उत्साह दिखाया। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को 12 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। खेल प्रेमी गोविंद सिंह और विजेता उमा प्रसाद गौतम का कहना है कि चौपड़ जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताएं हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाती हैं और युवाओं को प्राचीन खेलों से जोड़ने का काम करती हैं। मेले में अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी मेला महोत्सव के दौरान नौगांव में अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट, कबड्डी, बास्केटबॉल सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसके साथ ही प्राचीन खेल चौपड़ प्रतियोगिता भी मेले की खास पहचान बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:01 pm

पेड़ से लटका मिला युवक का शव:रामानुजगंज में घर से खेत के लिए निकला था, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रामानुजगंज के विजयनगर चौकी अंतर्गत ग्राम विजयनगर बड़का भाला में रविवार शाम एक युवक का शव महुआ के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान रंजित मरकाम (18) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 7 बजे गांव का एक युवक अपने खेत में पानी देने जा रहा था। इसी दौरान उसकी नजर सरपंच के घर के पास अटल चौक के समीप स्थित महुआ के पेड़ पर लटके शव पर पड़ी। उसने तुरंत परिजनों और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही विजयनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई की और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, रंजित मरकाम को घटना से एक दिन पहले गांव में सामान्य अवस्था में देखा गया था। युवक की ओर से आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 2:01 pm

पंचकूला शिक्षा सदन घेरने के लिए पहुंची मिड-डे मील वर्कर:वेतन कटौती पर रोक, 26 हजार रुपए सैलरी और रिटायरमेंट लाभ देने की मांग

हरियाणा के पंचकूला में शिक्षा सदन का घेराव करने के लिए प्रदेश भर से मिड-डे मील वर्कर सेक्टर-5 धरना ग्राउंड में पहुंची हैं। जहां पर शिक्षा विभाग के खिलाफ मिड-डे मील वर्कर ने नारेबाजी की। घेराव कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष राजरानी के नेतृत्व में चल रहा है। मिड-डे मील वर्कर की अध्यक्ष राजरानी ने बताया कि प्रदेश भर से मिड-डे मील कार्यकर्ता यहां पर पहुंची हैं। उनकी 13 मांगें हैं, जिनको लेकर शिक्षा विभाग अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। विभाग के अधिकारी स्कूल मर्जर के समय वर्कर को हटा देते हैं। जिससे मिड-डे मील वर्कर के तौर पर काम करने वाली महिलाओं को बड़ी दिक्कत होती है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात मिड-डे मील वर्कर के धरने और प्रदर्शन काे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस विभाग की ओर से तैनात पुलिस को स्पष्ट निर्देश है कि मिड-डे मील वर्करों को शिक्षा सदन की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। जिसके लिए वर्करों को बातचीत का प्रस्ताव भी प्रशासन की ओर से दिया गया है। मिड-डे मील वर्करों की मुख्य मांगें..

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:58 pm

प्रॉपर्टी विवाद में भाई की पीट–पीटकर हत्या:अलीगढ़ में पत्नी के सामने बड़े भाई ने बेरहमी से पीटा, चीखती रही महिला और बच्चे

अलीगढ़ में महज चार बीघा जमीन के विवाद में बड़े भाई और उसके बेटों ने छोटे भाई की पीट–पीटकर हत्या कर दी। हमलावरों ने घर में घुसकर पत्नी के सामने ही छोटे भाई को घसीटकर कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद बेरहमी से पीट–पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अधमरी हालत में छोड़कर भागे। परिजन आनन–फानन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला थाना बन्ना देवी क्षेत्र के बरौला जाफराबाद का है। घटना रविवार रात करीब 8:30 बजे की है। देवेंद्र (35) अपनी पत्नी मालती के साथ घर में चाय पी रहे थे। मालती ने बताया- हम दोनों चाय पी ही रहे थे कि तभी उनके जेठ श्याम अपने दो बेटों जीतू और सूरज के साथ गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए। आरोपियों ने देवेंद्र को पीटना शुरू कर दिया और पत्नी के सामने ही घसीटते हुए घर से बाहर ले गए। मालती ने बताया- तीनों ने देवेंद्र को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से सीने पर वार किए, गला दबाया और बाद में कंटीले तारों पर डाल दिया। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गए। पत्नी ने पति को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जेठ और भतीजे ने एक न सुनी। आसपास के लोगों के सामने चीख-पुकार होती रही, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। जब देवेंद्र की हालत गंभीर हो गई तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन आनन-फानन देवेंद्र को पहले एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां भर्ती करने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना बन्ना देवी पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चार बीघा जमीन का विवाद पत्नी मालती का कहना है कि परिवार के पास कुल आठ बीघा जमीन है। ससुर की मौत के बाद वारिसान के आधार पर चार बीघा जमीन सास के नाम और शेष चार बीघा जमीन दोनों बेटों के नाम हो गई थी। जेठ श्याम अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच चुका था और अब देवेंद्र की जमीन व बरौला स्थित मकान पर कब्जा करना चाहता था। इसी को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। 6 साल पहले हुई थी शादी देवेंद्र ई–रिक्शा चलाकर परिवार का पालन–पोषण करते थे। उनकी शादी छह साल पहले मालती से हुई थी। दंपती के दो छोटे बच्चे हैं—एक दो साल का बेटा और करीब साढ़े तीन साल की बेटी। मृतक की साली रेनू का कहना है कि देवेंद्र को अपने भाई से जान का खतरा महसूस हो रहा था और दो दिन पहले उसने इस आशंका को लेकर बातचीत भी की थी। ई–रिक्शा हटाने पर हुआ विवाद थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच ई-रिक्शा को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान मारपीट हुई, जिसमें देवेंद्र के सीने में गंभीर चोट आई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल थाना बन्ना देवी में तहरीर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ................. ये खबर भी पढ़िए- गांव में शौचालय नहीं, नाबालिग बाहर गई तो गैंगरेप हुआ: कानपुर में पीड़िता के गांव नहीं पहुंचा स्वच्छ भारत मिशन, महिलाओं में दहशत कानपुर के संचेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग के साथ 6 जनवरी की रात करीब 10 बजे को गैंगरेप हुआ। पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को अरेस्ट कर लिया। जबकि दरोगा फरार है। आरोपी दरोगा अमित कुमार मौर्य पर पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:58 pm

सीएम बोले-कांग्रेस ने नरेगा पर झूठ बोलने का अभियान चलाया:कार्यशाला में बोले- एक तो नकली गांधी, ऊपर से राम जी को न मानो… ये कैसे चलेगा?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने नरेगा के नाम पर देशभर में झूठ फैलाने का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए योजनाओं और महापुरुषों के नाम का दुरुपयोग किया है। मुख्यमंत्री यह बात भाजपा कार्यालय में आयोजित VB–G रामजी जनजागरण अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और जिला टोली के सदस्य मौजूद रहे। नरेगा के नाम पर भ्रम फैलाया सीएम ने कहा कि ग्रामीण रोजगार के नाम पर शुरू की गई योजना को चुनाव आते ही कांग्रेस ने महात्मा गांधी से जोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है कि सत्ता और वोट के लिए महात्मा गांधी के नाम का राजनीतिक उपयोग किया जाता है। सीएम ने कहा, “नरेगा को महात्मा गांधी के नाम से जोड़कर कांग्रेस ने देश में झूठ बोलने का अभियान चलाया। यह सच्चाई से कोसों दूर है और इसका जवाब जनता समय-समय पर देती रही है।” ‘नकली गांधी’ और राम पर सवाल मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “एक तो नकली गांधी बनकर राजनीति करो और ऊपर से भगवान राम को न मानो- फिर कहते हो लोकतंत्र चले। ये कैसे चलेगा?” उन्होंने कहा कि जब भगवान राम से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में चला, तब कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े किए। सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मुस्लिम पक्षकारों ने भी स्वीकार किया और भूमिपूजन में शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस के नेता उस ऐतिहासिक क्षण से दूर रहे। VB–G रामजी अभियान का उद्देश्य मुख्यमंत्री ने बताया कि VB–G रामजी जनजागरण अभियान का उद्देश्य ग्रामोदय से अभ्युदय की सोच को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान गांव, किसान, संस्कृति और मूल्यों को केंद्र में रखकर आगे बढ़ेगा। सीएम ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की “झूठ और भ्रम की राजनीति” को बेनकाब करें और सरकार के विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएं। किसानों का वर्ष, गांवों पर फोकस सीएम ने कहा कि वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और सरकार की प्राथमिकता गांव, किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि ‘जय राम जी’ के मंत्र के साथ यह अभियान सामाजिक एकता और विकास की दिशा में नया अध्याय लिखेगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:57 pm

मंत्री कंसाना की नई ग्रामीण रोजगार योजना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस:पत्रकारों के सवालों पर दिए अस्पष्ट जवाब, मनरेगा पर नहीं बोले

शासकीय प्रधानमंत्री एक्सीलेंस पीजी कॉलेज में सोमवार सुबह 9 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री एंदल सिंह कंसाना मुख्य रूप से शामिल हुए। उनके साथ सेंवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाहा, भाजपा नेता प्रशांत ढेंगुला, धीरू दांगी और बृजेश यादव भी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री कंसाना ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पंक्तिबद्ध होकर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। आयोजन को अनुशासन और सहभागिता का उदाहरण बताया गया। सूर्य नमस्कार के बाद हुई प्रेस वार्ता कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने प्रेस वार्ता की। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को बंद कर नई योजना VG G RAM G योजना शुरू किए जाने की बात कही। मंत्री ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाना और विकास को गति देना है। पत्रकारों के सवालों पर नहीं दिए जवाब प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने योजना के क्रियान्वयन, मनरेगा बंद होने से मजदूरों पर पड़ने वाले असर और योजना की स्पष्ट रूपरेखा को लेकर सवाल पूछे। हालांकि इन सवालों पर प्रभारी मंत्री ने सीधे जवाब देने के बजाय सामान्य बातें कही।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:53 pm

देश संविधान से चलेगा,फादर और चादर से नहीं:महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले-अजमेर दरगाह में शिव मंदिर,सर्वे के लिए लगाएंगे याचिका

महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया है। उनका कहना है कि इसके लिए सर्वे कराने की एक याचिका भी अजमेर कोर्ट में लगाई जाएगी। परमार ने कहा कि देश संविधान से चलेगा चादर और फादर से नहीं चलेगा। आने वाले दिनों में उम्मीद रखते है कि पुष्कर और प्रयागराज का गंगाजल दरगाह में चढ़ाया जाएगा। महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज अजमेर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह एक हिंदू मंदिर है, इसकी लड़ाई वह लंबे समय से लड़ रहे हैं। इसकी एक याचिका राष्ट्रपति को भी लगाई थी, जिसे राजस्थान गवर्नमेंट के सेक्रेटरी को कन्वर्ट किया गया है। अब इस लड़ाई को कोर्ट के जरिए लड़ा जाएगा। इसे लेकर अजमेर कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील एपी सिंह के नेतृत्व में एक याचिका दायर की जाएगी। परमार ने कहा- निश्चित तौर पर कोर्ट पर हमें उम्मीद है। देश संविधान से चलेगा चादर और फादर से नहीं चलेगा। आने वाले दिनों में उम्मीद रखते है कि पुष्कर और प्रयागराज का गंगाजल दरगाह में चढ़ाया जाएगा। परमार बोले- हमें विश्वास है कि शिवजी का मंदिर हैपरमार ने कहा- तीन लाख लोगों के पास अब तक पहुंच चुके हैं। 7800 किलोमीटर की यात्रा गहलोत सरकार के समय की थी। तत्कालीन सरकार से कहा था कि दरगाह में शिव चालीसा करने की अनुमति मांगी गई थी। अगर शिव निकला तो हमारे और शव निकला तो तुम रख लेना। संविधान के तहत जो भी सजा मिलेगी, वह मुझे मंजूर है। लेकिन विश्वास भी है कि वहां शिवजी का मंदिर है। पुराने समय की तस्वीर और शिवलिंग करेंगे पेशपरमार ने कहा कि माता-बहनों से यही कहूंगा कि नो फादर नो चादर, बस हर हर महादेव किया जाए। चादर और फादर में देश विश्वास नहीं रखता है। याचिका के जरिए कोर्ट से तमाम एजेंसियों से जांच करवा कर अजमेर दरगाह के अंदर हिंदू मंदिर होने की मांग की गई है। याचिका में पुराने समय की तस्वीर और शिवलिंग पेश किया जाएगा। इनको बनाया जाएगा पार्टीसुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील डॉ. एपी सिंह ने बताया कि देश के राष्ट्रपति के यहां महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार की ओर से याचिका लगाई थी। यह याचिका राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेटरी को भेजी गई। चीफ सेक्रेटरी की ओर से कॉरेस्पोंडेंस किया गया, जिसके आधार पर अजमेर कोर्ट में एक याचिका पेश की जाएगी, जिसमें अजमेर दरगाह नहीं शिवजी का मंदिर है। पुरातत्व काल से मंदिर है। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पास प्राचीन तथ्य है। याचिका में वह आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट, राजस्थान सरकार और केंद्र का मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ पर्यटक मंत्रालय को पार्टी बनाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:52 pm

गुना में एक साथ 500 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार:युवा मोर्चा ने निकाली ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन; जिलाध्यक्ष बोले- युवा केवल देश का भविष्य नहीं, वर्तमान भी हैं

गुना में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के मौके पर मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट स्कूल में हुआ। यहां अधिकारियों, कर्मचारियों और करीब 500 विद्यार्थियों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। वहीं, भाजपा युवा मोर्चा ने 'रन फॉर यूनिटी' मैराथन, युवा संवाद और विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कड़ाके की ठंड के बीच युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से हुई। इस दौरान स्वामी विवेकानंद का ध्येय वाक्य “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो” और उनके शिकागो भाषण के अंश सुनाए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश भी प्रसारित किया गया, जिसमें युवाओं को अनुशासन और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। बेरोजगारी और नशा युवाओं के सामने चुनौती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा, “स्वामी विवेकानन्द जी का विश्वास था कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है। वे कहते थे- उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। आज का युवा केवल देश का भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान भी है। युवाओं में ऊर्जा है, नवीन सोच है और परिवर्तन की शक्ति है। यदि यही शक्ति सही दिशा में लग जाए, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “आज के समय में युवाओं के सामने अनेक चुनौतियां हैं- जैसे बेरोज़गारी, नशा, मोबाइल की लत और नैतिक मूल्यों में गिरावट। ऐसे समय में स्वामी विवेकानन्द के विचार हमें सही मार्ग दिखाते हैं।” कॉलेज में हुई विचार गोष्ठी मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि युवा मोर्चा के तत्वाधान में स्थानीय शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद रन फॉर यूनिटी मैराथन, युवा संवाद और विचार गोष्ठी आयोजित की गई। ये रहे उपस्थित कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि हरिसिंह यादव, भाजपा जिला महामंत्री चंद्रप्रकाश अहिरवार, युवा मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़, देवेन्द्र गुप्ता, अर्जुन राजपूत, रामकुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:50 pm

झालावाड़ में सरकारी टीचर की सड़क हादसे में मौत:स्कूल से लौटते समय नेशनल हाईवे 52 पर ट्रोले ने कार को टक्कर मारी

झालावाड़ में नेशनल हाईवे 52 पर खोखन्दा गांव के पास एक सड़क हादसे में सरकारी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक का निधन हो गया। यह घटना सोमवार दोपहर उस समय हुई जब वे स्कूल से घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार प्रेम दाधीच अपनी कार से आ रहे थे, तभी कोयले से भरे एक ट्रोले ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वे कार में ही फंस गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें कार से निकालकर एसआरजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। डीएसपी हर्षराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक प्रेम दाधीच एक मिलनसार व्यक्ति और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे। वे कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए थे। उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:49 pm

उज्जैन मेयर बोले-महाकाल भस्म आरती की मेरी प्रोटोकॉल अनुमति रोकी:मंदिर प्रशासक बोले- गलत मैसेज चलाया गया; महापौर ने दो दिन पहले चिट्ठी लिखी थी

उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था को लेकर महापौर द्वारा उठाए गए सवाल और पत्र जारी करने के बाद मंदिर समिति और महापौर के बीच विवाद बढ़ गया है। महापौर और अधिकारियों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। दो दिन पहले अवंतिका द्वार से भक्तों को होने वाली असुविधा को लेकर महापौर ने व्यवस्था ठीक करने को लेकर पत्र लिखा तो मंदिर समिति ने उनके कोटे से होने वाली 25 भस्म आरती परमिशन को रोक दिया। इसके बाद विवाद गहरा गया है। महापौर मुकेश टटवाल ने 10 जनवरी को एक पत्र लिखा था कि शहर के श्रद्धालुओं को अवंतिका द्वार पर असुविधा हो रही है। उन्होंने लिखा कि उज्जैन के निवासियों को आधार कार्ड के जरिए अवंतिका द्वार से सुलभ और शीघ्र दर्शन की सुविधा दी गई थी। मकसद स्थानीय श्रद्धालुओं को लंबी कतारों से राहत दिलाना था। हालांकि, वर्तमान में अवंतिका द्वार से प्रवेश के बाद भी उज्जैन के दर्शनार्थियों को सामान्य कतार में शामिल कर दिया जाता है, जिससे शीघ्र दर्शन का मूल उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। उसे मंदिर समिति तत्काल ठीक करे। महापौर बोले- 25 भस्म आरती परमिशन कैंसिल कीमहापौर ने आरोप लगाया कि शनिवार को पत्र जारी होने के बाद रात को मेरे प्रोटोकॉल से हुई भस्म आरती परमिशन बनवाने वालों के फोन आए। उन्होंने बताया कि परमिशन के लिए मैसेज आया, लेकिन उस पर पेमेंट नहीं हो रहा है। मंदिर में बात करने पर पता चला कि मेरे कोटे की सभी 25 भस्म आरती परमिशन को कैंसिल कर दिया गया है। इसके बाद मैंने मंदिर प्रशासक को फोन किया, लेकिन उन्होंने मेरा फोन भी रिसीव नहीं किया। कलेक्टर रोशन सिंह से बात करने के कुछ देर बाद मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक का मैसेज आया कि आपकी परमिशन बन रही है। अधिकारियों की अनदेखी से नाराज होकर महापौर ने रविवार को एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि हम सब तैयार हैं...जय श्री महाकाल। इन्हें भस्म आरती प्रोटोकॉल परमिशन का कोटामहाकाल मंदिर समिति, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मीडिया, संत-पुजारी को भस्म आरती की होने वाली परमिशन के लिए अलग से कोटा उपलब्ध करवाती है। महापौर को रोजाना 25 भस्म आरती परमिशन की अनुमति मिलती है। इसी अनुमति के कैंसिल होने से विवाद बढ़ गया है। आधार कार्ड से मिलती थी अवंतिका द्वार से एंट्रीमहापौर मुकेश टटवाल की पहल पर करीब दो साल पहले महाकाल मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय के सामने अवंतिका द्वार शुरू किया गया था। जिसमें उज्जैन के लोगों को आधार कार्ड दिखाने पर एंट्री मिलती थी, जिससे शहरवासियों को महाकाल दर्शन के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ता था। 25 दिसंबर से अवंतिका द्वार को अपना रेस्टोरेंट के सामने कर दिया गया। ये खबर भी पढ़ें... महाकाल के अवंतिका द्वार दर्शन व्यवस्था में अनियमितताउज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैनवासियों के लिए अवंतिका द्वार से शुरू की गई शीघ्र दर्शन व्यवस्था में अनियमितताओं पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है और मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:49 pm

बुरहानपुर में युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार:अफसर, जनप्रतिनिधि और स्कूली छात्रों ने नेहरू स्टेडियम में किया योग

बुरहानपुर में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सुबह 9 बजे नेहरू स्टेडियम ग्राउंड में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी विचारों और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण किया गया। युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और अनुशासित जीवन जीने की अपील की गई। अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कलेक्टर हर्ष सिंह, एसपी देवेंद्र पाटीदार, पूर्व मंत्री और बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए। योग प्रशिक्षकों ने बच्चों और अन्य प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, योग आसन और प्राणायाम के लाभ बताए। नेहरू स्टेडियम के अलावा जिले के कई सरकारी और निजी स्कूलों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:46 pm

सीकर में 9.11 ग्राम मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार:फतेहपुर रोड पर बेचने के लिए आया था,सप्लायर की तलाश में जुटी पुलिस

सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस ने सीकर के फतेहपुर रोड पर स्मैक बेचने की फिराक में खड़े एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक के पास से पुलिस को 9.11 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस स्मैक सप्लायर की तलाश कर रही है। SHO सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि आरोपी साहिल नायक(22) पुत्र कमल कुमार नायक निवासी मोहल्ला नायकान को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 9.11 ग्राम स्मैक पाउडर मिला है। ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी फतेहपुर रोड पर स्मैक बेचने के लिए थैली में डालकर लाया था। अब तक की इनवेस्टीगेशन में सामने आया कि आरोपी यह स्मैक किसी सुरेश नाम के आदमी से लेकर आया। उसे भी पुलिस ने नामजद करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर राजेश बुडानिया कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल दलीप भामू और दिनेश की अहम भूमिका रही। यह खबर पढ़ें : सीकर के खाटूश्यामजी में हथियारबंद युवक गिरफ्तार:पुलिस ने सिसोदिया कॉलोनी से पकड़ा, देसी कट्टा किया बरामद सीकर की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में रविवार को भीड़ के बीच देसी कट्टा लेकर घूम रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस कट्टे के बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है।(पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:45 pm

सूरजपुर में राइस मिल में भीषण आग:धू-धूकर जले बारदाने, 5 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

सूरजपुर जिले में रविवार रात राइस मिल के दो गोदामों में भीषण आग लग गई। जिसमें से एक गोदाम बारदाने का था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पर्री की है। देर रात राइस मिल के दो गोदामों में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सूरजपुर समेत आसपास के जिलों से कुल 5 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:44 pm

आयुर्वेद शिविर में नवाचार, औषधीय पौधों की प्रदर्शनी:निशुल्क शल्य चिकित्सा के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश

राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग और राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त देखरेख में शिवगंज के राजीव गांधी टाउन हॉल में 11 से 20 तारीख तक दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद अंतरंग क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में अर्श, भगंदर और परिक्रतिका जैसे रोगों के निशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे हैं। साथ ही, रोगियों को निशुल्क औषधियां भी प्रदान की जा रही हैं। शिविर की एक प्रमुख विशेषता उपचार के साथ-साथ किया गया नवाचार है। इसके तहत आमजन को आयुर्वेदिक औषधीय पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। शिविर परिसर में औषधीय पौधों की एक विशेष स्टॉल लगाई गई है, जहां गमलों में लवंग, पारिजात, पत्थरचट्टा, तेजपत्ता और गुड़मार सहित कई औषधीय पौधों का प्रदर्शन किया गया है। आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रत्येक पौधे के औषधीय गुणों, उसकी जड़, तना, पत्ती और पुष्प के विभिन्न एवं असाध्य रोगों के उपचार में उपयोग की पूरी जानकारी दे रहे हैं। लोगों को अपने घरों में इन औषधीय पौधों को लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उन्हें प्राकृतिक इलाज अपनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना है। औषधीय पौधों के प्रति बढ़ती जागरूकता को देखते हुए कई लोगों ने अपने घरों में ऐसे पौधे लगाने और आवश्यकतानुसार उनका दवा के रूप में उपयोग करने का संकल्प लिया है। आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेघवाल और उनकी टीम ने शिविर का दौरा किया। उन्होंने इस नवाचार के लिए आयुर्वेद विभाग का आभार व्यक्त किया। मेघवाल ने कहा कि आयुर्वेद विभाग की यह पहल अत्यंत सराहनीय है, क्योंकि इसमें निशुल्क शल्य चिकित्सा, दवा वितरण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश एक साथ दिया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:40 pm

स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन:रायपुर में टंकराम वर्मा बोले- उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण का संदेश दिया

स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रायपुर में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ सुभाष स्टेडियम से स्वामी विवेकानंद सरोवर तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, स्वदेशी भावना और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। टंकराम वर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण का संदेश दिया। शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह अच्छे और जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण का माध्यम बननी चाहिए। 2047 तक विकसित भारत की योजना मंत्री ने कहा कि युवा शक्ति किसी भी देश की रीढ़ होती है। आज भारत अमृतकाल से गुजर रहा है और देश की बड़ी आबादी युवा है, जो गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को युवा शक्ति ही साकार करेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में युवाओं के विकास के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इस मौके पर राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने युवाओं से निडर और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। राजस्व मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया और युवाओं को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:39 pm

रोहतक में स्कूल चौकीदार की करंट लगने से मौत:सोते समय हीटर के संपर्क में आने से हुई घटना, कमरे में मिला मृत

रोहतक जिले के महम स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर में एक चौकीदार की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहतक के सैनीपुरा के रहने वाले 50 वर्षीय रमेश के रूप में हुई है, जो स्कूल में चौकीदार के पद पर कार्यरत था। बता दे कि रमेश रात के समय स्कूल में ही रुककर सुरक्षा ड्यूटी निभाता था। ठंड से बचने के लिए उसने अपने कमरे में इलेक्ट्रिक हीटर लगाया हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि रात में नींद के दौरान वह हीटर या उससे जुड़े बिजली के तारों के संपर्क में आ गया, जिससे उसे करंट लग गया सुबह कमरे में मिला शव वहीं सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो स्कूल स्टाफ ने दरवाजा खोलकर देखा। रमेश कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। करंट लगने से मौत की आशंका घटना की सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।महम थाना एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की आशंका है। उन्होंने कहा कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:38 pm

सिंगरौली के गनियारी में ओवरलोड रेत डंपर जब्त:खनिज विभाग की कार्रवाई; सड़कों को पहुंच रहा नुकसान

सिंगरौली जिले में अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार को खनिज विभाग की टीम ने गनियारी क्षेत्र में जांच के दौरान एक ओवरलोड रेत डंपर जब्त किया। जांच में पाया गया कि डंपर में अभिवहन पास में दर्ज मात्रा से कहीं अधिक रेत का परिवहन किया जा रहा था। सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में डंपर को मौके पर ही रोका गया और उसे पुलिस थाना कोतवाली बैढ़न में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। वाहन के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण सड़कें हो रही क्षतिग्रस्त खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि जिले में अवैध उत्खनन और ओवरलोड परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा, जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। ओवरलोड वाहनों से न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को भी भारी क्षति पहुंच रही है। लगातार ओवरलोड डंपरों और ट्रकों के संचालन से जिले की सड़कों की हालत खराब होती जा रही है। कई ग्रामीण मार्गों पर गड्ढे बन चुके हैं, जिससे आवागमन में परेशानी बढ़ रही है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में जांच अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:36 pm

रायसेन में 3 हजार बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार:जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने भी किया योग, स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की अपील

रायसेन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को खेल स्टेडियम में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद, 3 हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। इनमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1 हजार छात्र-छात्राएं शामिल थे। बच्चों के उत्साह और अनुशासन ने इस आयोजन को खास बना दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया को भारत के गौरव से परिचित कराया था और उनका संदेश आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। मंत्री पवार ने सूर्य नमस्कार को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक शक्ति भी बढ़ती है। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, वन मंडल अधिकारी प्रतिभा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे और जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:28 pm

जयपुर में एटीएम लूटते बदमाश को पीछा कर पकड़ा, VIDEO:पुलिस गश्ती दल को देखकर भागा, 15 लाख रुपए लुटने से बचे

जयपुर के खोरा बीसल इलाके में सोमवार तड़के बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को निशाना बनाने की कोशिश की। लूट की नीयत से घुसे बदमाशों ने बड़े पत्थर और दो पेचकस की मदद से एटीएम के ऊपरी हिस्से को बुरी तरह तोड़ दिया। और पुलिस की गश्त टीम को देखकर बदमाश वारदात को अंजाम देकर भागने की कोशिश करने लगा तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया- नांगल जैसा बोहरा में दादी का फाटक के कुछ दूरी पर बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम है। सोमवार तड़के बदमाशों ने एटीएम लूट की नीयत से निशाना बनाया। देर रात बूथ में घुसकर एटीएम में रखे रुपए निकालने के लिए उसे तोड़ा गया। बड़े पत्थर और दो पेचकस की मदद से एटीएम को ऊपरी हिस्सा पूरी तरह डेमेज कर लिया गया। तड़के करीब 3 बजे सेफ तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश के दौरान खोरा बीसल थाने की ईआर (पुलिस गाड़ी) गश्त करते हुए निकली। ईआर में तैनात कॉन्स्टेबल विष्णु कुमार और अभिषेक ने गश्त के दौरान एटीएम बूथ से एक लड़के को भागते देखा। पीछा करने पर रोड पर गिरा कॉन्स्टेबल विष्णु कुमार और अभिषेक ने एटीएम बूथ से एक युवक को भागते देखा तो शक हुआ। उन्होंने तुरंत पीछा किया और करीब 200 मीटर दूर सड़क पर लडख़ड़ाकर गिरे बदमाश को दबोच लिया। जांच में बूथ से औजार बरामद हुए, जिससे लूट की कोशिश का खुलासा हुआ। पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठाया, लेकिन चालाक बदमाश ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फिर भागने की कोशिश की। इस बार पुलिस ने करीब 700 मीटर तक दौड़ाकर उसे दोबारा पकड़ा, हालांकि इस दौरान कॉन्स्टेबल विष्णु कुमार के पैर में मामूली चोट लगी। गश्ती दल के समय पर पहुंचने के चलते बदमाश एटीएम का सेफ नहीं तोड़ पाया। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद जल्द ही आरोपी को अरेस्ट किया जाएगा। --- ये खबर भी पढ़ें जयपुर में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही:कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी बना परेशानी जयपुर में जनता के लिए सुविधाओं की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। अलग-अलग वार्डों से आ रही शिकायतें बता रही हैं कि कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी आम लोगों के लिए रोजमर्रा की बड़ी परेशानी बन चुका है। नगर निगम की अनदेखी से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:27 pm

पलामू में फर्जी बाबा ने पर्यवेक्षिका को ठगा:खुद को बाबा बागेश्वर का अनुयायी बताया, बेटे पर संकट बताकर 10 लाख के जेवर और कैश ले गया

पलामू में बाल विकास परियोजना की एक पर्यवेक्षिका से फर्जी बाबा ने 10 लाख रुपए के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नगद ठग लिए। पर्यवेक्षिका पुष्पा कुमारी मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में पदस्थापित हैं। अज्ञात बाबा ने उनके बेटे पर संकट का बहाना बनाकर शुद्धिकरण के नाम पर यह धोखाधड़ी की। इस संबंध में सोमवार को शहर थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गढ़वा के चिनिया थाना क्षेत्र के रनपुरा निवासी पुष्पा कुमारी मेदिनीनगर के सुदना बैरिया इलाके में किराए पर रहती हैं। यह घटना रविवार शाम को हुई, जब वह घर के पास एक श्रृंगार स्टोर से खरीदारी कर लौट रही थीं। इसी दौरान दो लोगों ने उन्हें डॉ. कविता का पता पूछने के बहाने रोका। सभी गहनों और पैसों का शुद्धिकरण करने को कहा दोनों में एक व्यक्ति ने खुद को बाबा बागेश्वर का अनुयायी बताते हुए पुष्पा कुमारी से कहा कि उनके इकलौते बेटे पर गंभीर संकट आने वाला है। महिला का एक ही बेटा होने की बात सुनकर उन्हें उस व्यक्ति पर विश्वास हो गया। जब पर्यवेक्षिका ने संकट टालने का उपाय पूछा, तो फर्जी बाबा ने घर के सभी गहनों और पैसों का शुद्धिकरण करने को कहा। पुष्पा कुमारी बाबा की बातों में आ गईं और घर से सारे गहने और नगद राशि लाकर ठग को शुद्धिकरण के लिए दे दिए। इसके बाद बाबा ने उन्हें पीछे मुड़कर 52 कदम चलने को कहा। जैसे ही महिला पीछे की ओर चलने लगीं, दोनों ठग उनके गहने और नगद राशि लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से फर्जी बाबा और उसके सहयोगी का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:27 pm

पीएम नरेंद्र मोदी ने उड़ाई राजस्थान के कलाकार की पतंग:प्रवीण कुमार की ‘ट्रेन काइट’ से ऑपरेशन सिंदूर और नारी सशक्तिकरण का संदेश

मकर संक्रांति के मौके पर राजस्थान के कलाकार प्रवीण कुमार की बनाई खास ‘ट्रेन काइट’ उस वक्त राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसे उड़ाया। इस अनोखी पतंग के जरिए ऑपरेशन सिंदूर और नारी सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया गया, जिसने देशभर में लोगों का ध्यान खींचा और राजस्थान की कला को नई पहचान दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर 'अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव' में हिस्सा लिया। इस दौरान राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार और उनकी टीम से पीएम नरेंद्र मोदी ने बात भी की। पीएम मोदी ने जो 'ट्रेन काइट' उड़ाई, वो उदयपुर से बनाकर ले गए थे। साबरमती आश्रम के बाद मोदी-मर्ज साबरमती रिवर फ्रंट पहुंचे और इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में शामिल होकर साथ में पतंग उड़ाई। साबरमती के तट पर उड़ी यह 'ट्रेन काइट' आज देशभर में चर्चा का विषय है। पहले देखिए, काइट फेस्टिवल से जुड़ी ये PHOTOS तिरंगे की थीम पर बनी इस पतंग से पीएम मोदी हुए प्रभावित प्रवीण कुमार अपनी कला के जरिए हमेशा कोई न कोई सामाजिक संदेश देने के लिए जाने जाते हैं। इस बार तिरंगे की थीम पर बनी पतंग पर उकेरी गई इस सूक्ष्म कला और उसके पीछे के अर्थपूर्ण संदेश को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने प्रवीण कुमार और उनकी पूरी टीम से व्यक्तिगत रूप से बात की और उनके हुनर की सराहना की। परंपरा और आधुनिक विषयों पर जागरूकता का संदेश पीएम ने कहा कि इस तरह के प्रयास न केवल हमारी परंपरा को जीवित रखते हैं, बल्कि आधुनिक विषयों पर जागरूकता भी फैलाते हैं। पतंग के जरिए ऑपरेशन सिंदूर और नारी सशक्तिकरण का मैसेज पतंग पर यह कला देखकर पीएम मोदी को काफी अच्छा लगा और उन्होंने पूरी टीम को एप्रिशिएट किया। प्रवीण कुमार हर बार कुछ न कुछ नया मैसेज देने की कोशिश करते है। उन्होंने बताया कि इस बार तिरंगे की थीम पर ये पतंग बनाई गई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और नारी सशक्तिकरण का मैसेज दिया गया। पतंग के माध्यम से दो प्रमुख संदेश उदयपुर में बनाई गई 'ट्रेन काइट' रही महोत्सव का आकर्षण इस महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार और उनकी टीम द्वारा तैयार की गई विशेष 'ट्रेन काइट' रही। जब प्रधानमंत्री मोदी ने इस लंबी और अनोखी पतंग को आसमान में उड़ाया, तो वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस पतंग को विशेष रूप से उदयपुर में तैयार किया गया था, जो अपनी जटिल बनावट और उड़ने की तकनीक के लिए चर्चा में रही। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए... मोदी जर्मन चांसलर से मिले, साथ मिलकर पतंग उड़ाई:पीएम ने कहा- भारत-जर्मनी करीबी सहयोगी, भारत में 2000 से ज्यादा जर्मन कंपनियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के बीच सोमवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कनवेंशन सेंटर में द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के बाद पीएम ने कहा- भारत-जर्मनी करीबी सहयोगी हैं। इसीलिए आज भारत में 2000 से ज्यादा जर्मन कंपनियां हैं। यह जर्मनी के भारत के प्रति अटूट विश्वास को दर्शाता है। भारत और जर्मन नई परियोजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत और जर्मनी हरेक फील्ड में मिलकर काम कर रहे हैं। आज हुए एमओयू से और मजबूती बढ़ेगी। भारत और जर्मनी हरेक फील्ड में मिलकर काम कर रहे हैं। आज हुए एमओयू से और मजबूती बढ़ेगी।(पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:27 pm

इमरान मसूद बोले– धर्म व्यक्तिगत..लेकिन नफरत बांट रही सरकार:प्रियंका गांधी के जन्मदिवस पर कहा– बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं की सोचें मोदी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिवस को “संकल्प दिवस” के रूप में मनाते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार और विवादित हमला बोला। अपने बयान में इमरान मसूद ने मनरेगा, संविधान, धर्म, आरक्षण, बांग्लादेश, एसआईआर, वोट कटने के आरोप और यूपी की कानून व्यवस्था जैसे कई संवेदनशील मुद्दों को उठाते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। इमरान मसूद ने कहा कि प्रियंका गांधी का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि संकल्प का दिन है। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस आने वाले 100 दिनों में मंडल स्तर से लेकर गांव-गांव तक जाएगी और लोगों से सीधा संवाद करेगी। कांग्रेस को दोबारा उसी “स्वर्णिम काल” में पहुंचाने का संकल्प लिया गया है, जो पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है। मनरेगा को लेकर इमरान मसूद ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा गरीब मजदूरों की रीढ़ थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे धीरे-धीरे खत्म करने का काम किया है। पहले जहां केंद्र 90 प्रतिशत और राज्य 10 प्रतिशत खर्च करता था, अब राज्यों पर 40 प्रतिशत का बोझ डाल दिया गया है। गरीबों की कमर टूट रही उन्होंने कहा कि अधिकतर राज्यों के पास इतना पैसा ही नहीं है कि वे मनरेगा चला सकें। नतीजा यह होगा कि यह योजना पूरी तरह दम तोड़ देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि छह-छह महीने तक मजदूरों का भुगतान बकाया रहता है, जिससे गरीबों की कमर टूट रही है। इमरान मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 में मोदी ने मनरेगा को “कांग्रेस की विफलताओं का स्मारक” बताया था, लेकिन कोविड काल में उसी योजना ने करोड़ों गरीबों को सहारा दिया। अब 125 दिन में रोजगार देने की बात की जा रही है। लेकिन पैसा कहां से आएगा, यह सरकार नहीं बता रही। अपने बयान में इमरान मसूद ने कांग्रेस के 140 साल के इतिहास को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि जो लोग पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, वे 1950 के आसपास की भारत की हालत भूल जाते हैं। उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने का सपना देखा, हरित क्रांति, औद्योगीकरण, बड़े बांध, बिजली परियोजनाएं, इसरो और एम्स जैसे संस्थानों की नींव रखी। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को आरक्षण के जरिए लागू करने का श्रेय भी उन्होंने नेहरू को दिया। इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर गरीबों को साहूकारों के शोषण से बचाया और “गरीबी हटाओ” का नारा देकर रोजगार की दिशा में काम किया। राजीव गांधी के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दलितों और वंचितों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया गया। शिक्षा के मुद्दे पर इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने शिक्षा का व्यवसायीकरण कर दिया है और गरीब के लिए शिक्षा एक सपना बन गई है। संविदा व्यवस्था के जरिए आरक्षण को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है और देश के संसाधन चंद मित्रों को सौंपे जा रहे हैं। हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा धर्म के मुद्दे पर बोलते हुए इमरान मसूद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि धर्म व्यक्तिगत मामला है, लेकिन सरकार देश में नफरत बांटने का काम कर रही है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत सरकार की चुप्पी बेहद चिंताजनक है। अगर बांग्लादेश के खिलाफ सख्त कदम उठाने हैं तो सबसे पहले वहां बिजली की आपूर्ति रोकनी चाहिए। जहां हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है, वहां भारत सरकार डीजल देने के समझौते कर रही है। इमरान मसूद ने कहा कि अगर आज इंदिरा गांधी होतीं तो बांग्लादेश को वैसा ही जवाब देतीं, जैसा उन्होंने पाकिस्तान को देकर बांग्लादेश का निर्माण कराया था। एसआईआर और वोट कटने के मुद्दे पर भी इमरान मसूद ने बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसआईआर के जरिए करोड़ों वोट काटे जा रहे हैं और लाखों लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे फॉर्म-6 और जरूरत पड़ने पर अन्य फॉर्म जमा कराकर अपने वोट के अधिकार की रक्षा करें। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि यहां की स्थिति बेहद दुखद है और यह सरकार की नाकामी को दिखाती है। अपने बयान के अंत में इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत और मेहनत के साथ पार्टी को फिर से उसके गौरवशाली इतिहास की ओर ले जाने के लिए संघर्ष करेंगे। उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में तीखी बहस और विवाद का कारण बनता दिख रहा है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:27 pm

भतीजे का बचाव करने आए चाचा पर चाकू से हमला:आरोपी ने युवक पर भी हमला किया, पुलिस ने FIR दर्ज की

इंदौर के एमआईजी इलाके में रहने वाले एक युवक और उसके चाचा पर इलाके में रहने वाले एक बदमाश ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बिना किसी कारण के विवाद कर रहा था। उसने चाकू निकाल लिया। जब परिवार के लोग उसे समझाने पहुंचे तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। परिवार के मुताबिक आरोपी शराब के नशे में था। एमआईजी पुलिस ने बताया कि राधेश्याम वर्मा निवासी कन्हैयालाल पाटनीपुरा की शिकायत पर पुलिस ने ऋषभ पुत्र दिलीप साहू, निवासी पाटनीपुरा के खिलाफ चाकूबाजी को लेकर एफआईआर दर्ज की है। राधेश्याम निजी नौकरी करता हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को उनके घर के सामने उनका भतीजा शशांक अपने दोस्त भोला के साथ वहीं रहने वाले ऋषभ साहू से बात कर रहा था। इसी दौरान ऋषभ ने अचानक विवाद शुरू कर दिया और हाथ में चाकू निकाल लिया। हमले के बाद आरोपी फरार जब राधेश्याम उसे समझाने पहुंचा तो आरोपी ने अपशब्द कहे और कहा कि वह उनके विवाद में बीच में क्यों आ रहा हैं। इसी दौरान आरोपी ने राधेश्याम पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ में चोट आई। शोर सुनकर उनकी पत्नी निकिता और बेटी भी मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में दंपती थाने पहुंचे और मामले में एफआईआर दर्ज कराई। इसी इलाके में दूसरी घटना विशाल कुशवाह के साथ हुई। विशाल पांचू कुमारी की चाल में रहता है। आरोपी अमन यादव और सुनील नागवंशी ने हमला कर दिया। सात दिन पहले विशाल का अमन से विवाद हुआ था। घटना के दौरान सुनील ने अपशब्द कहे और अमन ने चाकू निकालकर विशाल के पैर में वार कर दिया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:25 pm

डीग में स्कूली बच्चों को थाने में बनी हवालात दिखाई:पुलिस की कार्यप्रणाली की दी जानकारी, साइबर ठगी से बचने के तरीके बताए

डीग कोतवाली में युवा दिवस के अवसर पर किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और लाल मनोहर लाल खंडेलवाल विद्यालय की छात्राओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को यातायात नियमों, साइबर अपराध से बचाव के तरीकों और असामाजिक तत्वों से निपटने की जानकारी दी गई। उन्हें पुलिस थाने में उपयोग होने वाले हथियारों की कार्यप्रणाली और उनके नामों से भी अवगत कराया गया। थाने में बनी हवालात दिखाईपुलिस अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि किसी भी परेशानी या उत्पीड़न की स्थिति में वे 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित कर सकते हैं। साइबर धोखाधड़ी होने पर 1930 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।इसके बाद, थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने सभी छात्र-छात्राओं को थाने में बनी हवालात (अपराधी कक्ष) और एफआईआर दर्ज करने वाले स्थानों का भ्रमण कराया। आवारा प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहने की सलाहथाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बच्चों को आवारा प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी। उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से बचने और सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया।इस अवसर पर सीओ सीताराम बेरवा, डीग कोतवाली प्रभारी रामनरेश मीणा, एसआई मंगतुराम जधीना, एसआई अमर सिंह, एएमआई नौहबत सिंह, कॉन्स्टेबल समंदर, कॉन्स्टेबल यदुनाथ, हेड कॉन्स्टेबल सतीश कुमार अकेला, कॉन्स्टेबल गौरव, कॉन्स्टेबल बजरंग शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:25 pm

रतलाम में भैरव जी का ओटला तोड़ा, मूर्ति ले गए:भाजपा पार्षद और हिंदू संगठन फोरलेन पर बैठे; कमिश्नर पर सेटिंगबाजी का आरोप

रतलाम में साक्षी पेट्रोल पंप के पास भैरव जी का मंदिर और नगर निगम की बाउंड्रीवॉल तोड़े जाने के विरोध में सोमवार सुबह हंगामा हो गया। निगम कमिश्नर के मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज भाजपा पार्षदों और हिंदू संगठनों ने रतलाम सिटी फोरलेन पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा कर रहे पार्षद पेट्रोल लेकर बैठ हुए हैं। फिलहाल प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मामला वार्ड नंबर 8 का है। यहां रविवार रात अज्ञात लोगों ने एक बगीचे की बाउंड्रीवॉल तोड़ दी। इतना ही नहीं, बाउंड्रीवॉल के पास स्थित भैरव जी का ओटला तोड़ दिया गया और अज्ञात लोग प्रतिमा भी वहां से ले गए। मंदिर निर्माण शुरू किया, कार्रवाई की मांग सोमवार सुबह जब घटना की जानकारी मिली, तो क्षेत्रीय पार्षद पप्पू पुरोहित, वार्ड नंबर 6 के पार्षद शक्ति सिंह समेत विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां दोबारा मंदिर बनाने का काम शुरू कर दिया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कमिश्नर के न आने पर सड़क पर बैठे हंगामे की सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तो पहुंच गए, लेकिन नगर निगम कमिश्नर अनिल भाना दोपहर 12 बजे तक वहां नहीं आए। इससे नाराज होकर पार्षद और संगठन के लोग सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया। भाजपा पार्षदों ने कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि 'नगर निगम कमिश्नर की सेटिंग बाजी नहीं चलेगी।' देखिए मौके की तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 1:24 pm