मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 12 दिसंबर को सोनभद्र के चोपन स्थित रेलवे मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि प्रत्येक जोड़े पर 1,00,000 रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली और गृहस्थी की स्थापना के लिए 60,000 रुपये सीधे उसके खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, कन्या को वैवाहिक उपहार सामग्री देने के लिए 25,000 रुपये और कार्यक्रम के आयोजन (भोजन, पंडाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत/प्रकाश व्यवस्था) पर 15,000 रुपये प्रति जोड़ा खर्च किए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति अपनी कन्या के विवाह के लिए योजना की वेबसाइट cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए कुछ निर्धारित शर्तें हैं। कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए। कन्या या उसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। विवाह की तिथि को कन्या की आयु 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। आयु की पुष्टि के लिए विद्यालय का शैक्षिक रिकॉर्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड या आधार कार्ड मान्य होंगे। आवेदन के लिए कन्या का बैंक खाता और कन्या व वर के पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक हैं। इस योजना में निर्धन परिवार की अविवाहित कन्याओं के विवाह के साथ-साथ विधवा, परित्यक्ता या कानूनी रूप से तलाकशुदा महिलाओं का पुनर्विवाह भी हो सकता है। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री और स्वयं दिव्यांग कन्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक विजय मिश्र की जेल बदलने के खिलाफ़ दाखिल याचिका खारिज़ कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह एवं न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह की खंडपीठ ने याचिका वापस लेने के आधार पर दिया है। याचिका में विजय मिश्र ने नैनी सेंट्रल जेल से इटावा जेल भेजने को चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया था कि विजय मिश्र को नैनी सेंट्रल जेल से इटावा जेल भेज दिया गया है जबकि उनके कई मुकदमे इलाहाबाद जिला न्यायालय में हैं जिनका ट्रायल चल रहा है।स्वास्थ्य खराब होने के कारण पेशी पर इटावा से प्रयागराज आने जाने में दिक्कत होगी।याचिका का विरोध करते हुए अपर महाधिवक्ता अनूप त्रिवेदी और अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम परितोष कुमार मालवीय ने कहा कि जेल मैनुअल के प्रावधानों के अनुसार याची की जेल बदली गई है। जहां तक पेशी पर आने जाने की बात है, ट्रायल कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी का निर्देश दिया है। याची की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो भी रही है।उनको जिला न्यायालय आने की आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने कहा कि याची का जेल परिवर्तन जेल मैनुअल के तहत हुआ है। इसी प्रावधान में वह ट्रायल कोर्ट में अर्जी दे सकता है। कुछ देर बहस के बाद विजय मिश्र के अधिवक्ता ने याचिका वापस लेने का अनुरोध किया। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए वापस लेने के आधार पर याचिका खारिज़ कर दी।
संभल पुलिस ने हनी ट्रैप के आरोप में दो महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन महिलाओं पर दुष्कर्म के एक मुकदमे में समझौता कराने के नाम पर पीड़िता के भाई को फंसाने और ब्लैकमेल करने का आरोप है। पुलिस इनके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है। यह पूरा मामला जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र का है। वर्ष 2023 में हनी ट्रैप कर युवक को फंसाने वाले चार आरोपियों में से एक ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया था। यह मुकदमा अब न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले में पीड़िता के भाई को फंसाकर दोनों महिलाओं ने उससे एक लाख रुपए की वसूली की थी। इसके बाद वे उससे चार लाख रुपए और मांग रही थीं। जब युवक ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो दोनों महिलाएं एक झूठी शिकायत लेकर थाना पुलिस के पास पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस को एक मनगढ़ंत कहानी सुनाई। इंस्पेक्टर संजीव बालियान ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और युवक को बुलाकर पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आ गई। युवक ने पुलिस को बताया कि मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने अपनी महिला मित्र के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। इंस्पेक्टर संजीव बालियान ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप का मुकदमा चार लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार की गई महिलाओं में तहासु पुत्री जगराज सिंह निवासी गांव मंडी किशन दास सराय, कोतवाली संभल और जैनब पुत्री आफताब निवासी नरोत्तम सराय, थाना नखासा शामिल हैं। इन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। थाना पुलिस ने BNS की धारा 308(5), 248(ए), 351(3), 61(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
रतलाम में बुधवार सुबह रतलाम इंदौर फोरलेन पर तमिलनाडु पासिंग ट्रक में पीछे से मारुति वैन जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वैन में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई। एक गंभीर घायल है। जिसे रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है। घटना सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत फोरलेन से सटे सनावदा फंटे पर सुबह करीब 7.30 बजे हुई। वैन क्रमांक एमपी 04 सीएफ 7303 अपने आगे चल रही ट्रक क्रमांक टीएन 68 जे 3796 में पीछे जा घुसी। टक्कर से वैन का आगे का हिस्सा पूरा चकनाचूर हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेस से मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। जिस जगह दुर्घटना हुई जगह रोड पर स्पीड ब्रेकर बने हुए है। संभवत: ट्रक के स्पीड ब्रेकर से क्रॉस करने के दौरान पीछे तेज गति में आने पर वैन चालक ट्रक में जा घुसा। मृतक व घायल जिले के ताल निवासी बताए जा रहे है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद शिनाख्त हो पाएगी। जानकारी सामनेे आई है कि दोनों मुर्गा-मुर्गी का व्यापार करते है। उसी सिलसिले में रतलाम आ रहे थे। सालाखेड़ी चौकी प्रभारी एएसआई बबलू डागा ने बताया हादसे में एक की मौत हो गई है। एक गंभीर घायल है। परिजनों के आने के बाद शिनाख्त हो पाएगी।
जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोर व्यवस्था अब जिला अस्पतालों के लिए एक बड़ा संकट बन चुकी है। उप जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) से गर्भवती महिलाओं को लगातार 'हाई रिस्क' बताकर रेफर किए जाने के कारण, जिले के करीब 60 प्रतिशत प्रसव का भार अकेले राजकीय भगवानदास खेतान (बीडीके) अस्पताल झेल रहा है। इस रेफरल की चेन ने न केवल सरकारी स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव बढ़ाया है, बल्कि गरीब और ग्रामीण गर्भवती महिलाओं के लिए जोखिम भी पैदा कर दिया है। बीडीके अस्पताल: रेफरल का केंद्र, 36% मामले बाहर से आए राजकीय बीडीके अस्पताल जिले में प्रसव सेवाओं का मुख्य केंद्र बन गया है। जनवरी 2025 से 24 अक्टूबर तक, बीडीके अस्पताल में 2629 प्रसव हुए हैं, जिनमें 1565 नॉर्मल और 964 सिजेरियन प्रसव शामिल हैं। पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू के अनुसार, अस्पताल में हुए कुल प्रसव मामलों में से 36 प्रतिशत से अधिक ऐसे मामले हैं जो जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों से रेफर होकर आए हैं। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी और हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को बड़े अस्पतालों में रेफर करने की मजबूरी के कारण बीडीके पर लगातार बोझ बना रहता है। बीडीके अस्पताल में प्रसव का बढ़ता ग्राफ (मई से अक्टूबर 2025) | माह | कुल प्रसव | सामान्य प्रसव | सिजेरियन | मई | 331 | 214 | 117 | | जून | 370 | 243 | 127 | | जुलाई | 445 | 275 | 170 | | अगस्त | 495 | 303 | 192 | | सितंबर | 573 | 322 | 191 | | अक्टूबर | 475 | 208 | 167 | | कुल योग | 2689 | 1565 | 964 | सीएचसी पर सेवाएं ठप: रेफर के डर से निजी अस्पतालों में रुझान जिले की प्रसव सेवाओं की सबसे गंभीर स्थिति 35 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर है। सीधे रेफर की प्रवृत्ति: अधिकांश केंद्र गर्भवती महिलाओं को 'हाई रिस्क' बताकर सीधे जिला अस्पताल रेफर कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कई सीएचसी ऐसे हैं, जहाँ एक भी प्रसव दर्ज नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई निष्प्रभावी: इस लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले भी दर्जनभर से ज्यादा नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन जमीनी हालात में कोई सुधार नहीं आया है। निजी अस्पतालों को बढ़ावा: सरकारी अस्पतालों में बिस्तर न मिलने या रेफर होने के डर से, कई गर्भवती महिलाएं अब निजी अस्पतालों का रुख कर रही हैं, जहाँ माना जाता है कि सिजेरियन प्रसव को अधिक बढ़ावा मिल रहा है। उप जिला अस्पतालों में चिंताजनक रेफरल स्थिति (जनवरी 2025 से) खेचड़ी में प्रसव का लगभग आधा हिस्सा रेफर कर दिया गया है, और दोनों अस्पतालों में सिजेरियन प्रसव का आंकड़ा शून्य होना यह दर्शाता है कि हाई रिस्क मामलों को स्थानीय स्तर पर संभाला ही नहीं जा रहा है। इसका सीधा अर्थ है कि इन केंद्रों पर ऑपरेशन थिएटर की सुविधा या प्रशिक्षित विशेषज्ञों का उपयोग नहीं हो रहा है। नवलगढ़ जिला अस्पताल: रेफरल रिकॉर्ड की कमी जिले में बीडीके के बाद नवलगढ़ जिला अस्पताल प्रसव सेवाएं प्रदान करने वाला एक अन्य प्रमुख केंद्र है। प्रसव आंकड़े: 1 जनवरी 2025 से अक्टूबर तक यहाँ 1479 प्रसव हुए हैं, जिनमें 1102 सामान्य और 372 सिजेरियन प्रसव शामिल हैं। रिकॉर्ड में कमी: पीएमओ डॉ. महेंद्र कुमार सबलानिया ने बताया कि उनके पास ब्लॉक और अन्य अस्पतालों से रेफर होकर आए मामलों का कोई अलग से रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है, क्योंकि सभी महिलाओं की नई रजिस्ट्रेशन पर्ची कटवाई गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्ष 2010 में प्रयागराज के मांडा थानाक्षेत्र के दयाशंकर तिवारी हत्याकांड के सभी चार आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष अभियुक्तों पर लगाए आरोप संदेश से परे साबित करने में नाकाम रहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति मदन पाल सिंह की खंडपीठ ने दिया है। उम्र कैद की सज़ा पाए कमलेश तिवारी, राकेश तिवारी, नागेश्वर तिवारी और वेद मणि तिवारी ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मामले के तथ्यों के अनुसार 17 दिसंबर 2010 को दया शंकर तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि उनका बेटा विधान चंद्र तिवारी गोली लगने से घायल हो गया था। अभियोजन पक्ष की ओर से घायल गवाह विधान चंद्र ने अपनी गवाही में दावा किया था कि आरोपियों ने चुनावी रंजिश के कारण उनके घर में घुसकर हमला किया था। उन्होंने कहा कि गोली लगने के बाद दया शंकर तिवारी व विधान चंद्र तिवारी घर के भीतर गैलरी में गिर गए थे और उनके शरीर से काफी खून निकलकर फर्श पर फैल गया था। दावा किया कि खून लगने के कारण उसने अपनी जैकेट भी उतार दी थी। हालांकि मामले की जांच करने वाले पहले विवेचक ने अदालत के समक्ष गवाही में इस दावे का खंडन किया। विवेचक ने स्पष्ट रूप से कहा कि उसने घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान घर के अंदर गोली चलने का कोई निशान या दीवारों या छतों पर अंधाधुंध फायरिंग का कोई चिन्ह नहीं पाया। इसके विपरीत उसने बताया कि घटनास्थल के नक्शे में केवल एक स्थान पर खून मिला था, जिसे उसने शिकायतकर्ता के घर से 60 कदम दक्षिण की ओर स्थित बताया। विवेचक ने यह भी स्वीकार किया कि उसने घर के अंदर से खून का कोई नमूना नहीं लिया था। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में इस विरोधाभास को अभियोजन पक्ष के मामले को कमजोर करने वाला एक बड़ा कारण माना। कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष घटना के वास्तविक स्थान को स्थापित करने में बुरी तरह विफल रहा है। गवाहों ने दावा किया कि घटना घर के अंदर हुई जबकि विवेचक के बयान और साइट प्लान के अनुसार घटना घर से काफी दूर हुई थी और खून के दाग भी वास्तव में घर के बाहर पाए गए थे। इन विरोधाभासों पर संदेह का लाभ देते हुए हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के दोषसिद्धि के आदेश को रद्द कर दिया और आरोपी कमलेश तिवारी, राकेश तिवारी, नागेश्वर तिवारी और वेद मणि तिवारी को सभी आरोपों से बरी कर दिया।
उन्नाव में युवक का घर मे शव मिला:नुकीले हथियार से हत्या की आशंका, जमीन विवाद वजह
उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जो बड़ौरा के मजरे मनोनगर में अकेला रहता था। ग्रामीणों ने बुधवार सुबह उसके घर का दरवाजा खुला देखा और अंदर चारपाई पर खून से लथपथ शव पाया। शरीर की सड़न को देखकर अनुमान है कि मौत करीब तीन दिन पहले हुई थी। पुलिस के अनुसार, मनोज के चेहरे पर नुकीले हथियार से कई गहरे घाव मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी नृशंस हत्या की गई है। चारपाई के पास से एक लोहे की रॉड और शराब के कई खाली पैकेट भी बरामद हुए हैं। इन साक्ष्यों से आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले घर में कोई विवाद या बैठक हुई होगी। मनोज की पत्नी शांति पिछले एक महीने से अपने मायके में रह रही थी, जिसके कारण वह घर पर अकेला था। इसी वजह से घटना का पता भी देर से चल पाया। मृतक की बहन राजदुलारी ने पुलिस को बताया कि उनकी मनोज से आखिरी बातचीत शुक्रवार को हुई थी। उसके बाद कई बार फोन करने पर भी संपर्क नहीं हो पाया था। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने घर से तेज बदबू आने पर दरवाजा खोलकर देखा, तब इस वारदात का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही सीओ बीघापुर मधुपनाथ मिश्रा और अचलगंज थाना प्रभारी ब्रजेश शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण नमूने एकत्र किए। प्राथमिक जांच में पुलिस जमीनी विवाद को हत्या की मुख्य वजह मान रही है। हालांकि, पुलिस अन्य संभावित बिंदुओं पर भी गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही समय, इस्तेमाल किए गए हथियार और हमले की प्रकृति के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस हत्यारों की तलाश में कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
गुरुग्राम पुलिस ने एयर टिकट और विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर एक कंपनी बनाकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। कंपनी के नाम पर की गई ठगीसेक्टर-53 थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसने एक कंपनी के माध्यम से एयर टिकट और एक सप्ताह का टूर पैकेज बुक कराया था। कंपनी ने पैसे लेने के बावजूद न तो टिकट बुक की और न ही रकम वापस की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। 62 वर्षीय आरोपी संदीप गिरफ्तारकरीब पांच महीने की जांच के बाद पुलिस ने 62 वर्षीय संदीप नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर एक फर्जी कंपनी बनाई थी, जिसके जरिए लोगों से लाखों रुपये की ठगी की गई। पांच दर्जन से अधिक लोग बने शिकारजांच के दौरान कई अन्य शिकायतकर्ता भी सामने आए हैं, जिनकी शिकायतों को इसी केस में जोड़ा जा रहा है। पुलिस का अनुमान है कि इस धोखाधड़ी में लाखों रुपए का फ्रॉड हुआ है। अब तक पांच दर्जन से अधिक पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है, जिनसे करीब 8 लाख रुपए की ठगी की पुष्टि हुई है। तकनीकी जांच जारी, और खुलासे की उम्मीदपुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले की तकनीकी जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गोंडा के एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में बीएमएस छात्रा महावीस खानम के सुसाइड मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार देर शाम छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुसाइड की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इस एंगल पर जांच तेज कर दी है। पुलिस ने मृतक छात्रा का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए सौंपा है। मोबाइल का लॉक तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे जांच में अहम सुराग मिल सकें। इसके साथ ही, पुलिस ने छात्रा की कॉल डिटेल भी निकलवाई है। घटना से पहले छात्रा से बात करने वाले सभी लोग पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और छात्रा के संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। नगर कोतवाली पुलिस सुसाइड के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महावीस खानम ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया। क्या उस पर कोई दबाव था, या उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था? इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। मृतका छात्रा के पिता ने पहले ही षड्यंत्र करके हत्या किए जाने का आरोप लगा चुके हैं। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुसाइड की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, 'हम उन सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं कि आखिर छात्रा ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की। क्या उस पर कोई दबाव था या उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था? जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर उदयपुर संभाग की सलूंबर और कपासन विधानसभा में 99 प्रतिशत काम हो चुका है। इसके साथ ही अब नए शेड्यूल के तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा। संभाग में मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण करने के काम में सलूंबर जिले की सलूंबर विधानसभा और चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन विधानसभा में 99% से ज्यादा मतदाता मैप कर लिए गए हैं। इसके अलावा संभाग का सलूंबर जिला ऐसा है जहां पर सभी गणना प्रपत्र पूर्णतः डिजिटाइज कर दिए गए हैं। उदयपुर के एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि परिगणना अवधि 11.12.2025 तक होगी। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
नगर निगम रायपुर में संपत्तिकर वसूली को लेकर महापौर मीनल चौबे ने राजस्व वसूली के कई अहम निर्देश दिए। घर की छत पर मोबाइल टावर और होर्डिंग लगवाने वालों से टैक्स वसूलने को लेकर जारी किया गया। महापौर ने निर्देश दिए कि निगम क्षेत्र में जिन भवन मालिकों ने अपनी छत पर मोबाइल टावर लगाए हैं या विज्ञापन होर्डिंग लगवाई है, उनसे व्यवसायिक दरों के अनुसार टैक्स वसूला जाए। उन्होंने कहा कि यह नगर निगम के लिए आय का महत्वपूर्ण स्रोत है। जिसे अब और मजबूती से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही निगम को नए राजस्व स्रोत खोजने और उन्हें लागू करने की आवश्यकता है, ताकि वित्तीय स्थिति मजबूत बनी रहे। सीलबंद भवनों पर भी आगे की कार्रवाई होगी बैठक में उन बड़े बकायादारों पर भी चर्चा हुई। जिन्होंने सीलबंदी के बाद भी नगर निगम को लंबित राशि का भुगतान नहीं किया है। महापौर ने निर्देश दिया कि ऐसे भवनों पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाए और वसूली में किसी तरह की ढिलाई न रहे। खाली भूखंडों की भी होगी वसूली महापौर ने पहले दिए गए निर्देशों का जिक्र करते हुए कहा कि शहर के सभी खाली भूखंडों की गणना कर, नियमानुसार टैक्स निर्धारित कर वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि खाली भूखंड भी निगम की आय के महत्वपूर्ण स्रोत हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। 31 दिसंबर से पहले टैक्स भरने पर 4% की छूट उन्होंने शहर के सभी संपत्तिकर दाता नागरिकों से अपील की कि वे 31 दिसंबर 2025 से पहले-वर्तमान वित्त वर्ष का पूरा संपत्तिकर जमा कर 4 प्रतिशत छूट का लाभ उठाएं। उनका कहना है कि समय पर कर अदा करने वाले सभी सम्माननीय नागरिक बधाई के पात्र हैं। जबकि देरी करने वालों को कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। महापौर ने कहा कि निगम की ओर से कर भुगतान की प्रक्रिया को और आसान करते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं, जिनका अधिकाधिक उपयोग किया जाना चाहिए। लापरवाही पर सख्त रुख, समय पर कर अदा करने की अपील महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि कर वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि जिन मामलों में बार-बार नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है, वहां कानूनी प्रक्रियाएं तेजी से आगे बढ़ाई जाएं।
ललितपुर के महरौनी कस्बे में एक विवाहिता अपने पड़ोसी युवक के साथ घर से सामान लेकर चली गई। पति ने मोहल्ले के ही एक युवक पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पति ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए बताया कि उसकी पत्नी पड़ोसी युवक के साथ सामान लेकर टैक्सी से जा रही है। महरौनी के कंचनपुरा मोहल्ले के निवासी पति ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 25 नवंबर को वह छोटे भाई की शादी का सामान लेने टीकमगढ़ गया था। उसके पिता दुकान पर थे और पत्नी घर पर अकेली थी। शाम को जब वह घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं मिली। उसके कपड़े, घर में रखे 60 हजार रुपए नकद और जेवरात भी गायब थे। उसने आसपास पत्नी की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर उसकी पत्नी पड़ोसी युवक के साथ सामान लेकर टैक्सी से जाती हुई दिखाई दी। पीड़ित पति ने बताया कि उसने 12 साल पहले वर्ष 2013 में मड़ावरा कस्बे की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। वह तब से उसके साथ रह रही थी। पति ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती थी। एक दिन जब उसने उसे मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा और मना किया, तो पत्नी ने उसके साथ मारपीट की, मोबाइल तोड़ दिया और उसे धक्का दे दिया, जिससे उसे चोट भी आई थी। इस घटना के लगभग 15 दिन बाद महिला घर छोड़कर चली गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महरैनी राजा दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और महिला की खोजबीन की जा रही है।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चोरों ने दूल्हे के शगुन पर हाथ साफ कर दिया। चोर गाड़ी की सीट के नीचे से शगुन से भरा बैग चुरा ले गए। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दूल्हे और उनकी पत्नी काे आशीर्वाद देने पहुंचे थे। उनके जाने के बाद चोरों से वारदात को अंजाम दिया। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर बैग लेकर आराम से रिजोर्ट से बाहर जाते दिख रहे हैं। इससे पहले चोरों ने रिजोर्ट में चल रहे फंक्शन में खाना भी खाया। घटना 1 दिसंबर रात करीब सवा 11 बजे की है। पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया है। रिजोर्ट में 2 भाइयों की शादी की रिसेप्शन पार्टी थी। 2 बेटों शादी की रिसेप्शन सेक्टर-7 के रहने वाले हरदीप सिंह ने बताया कि वे प्रॉपटी डीलर का काम करते हैं। उनके दो बेटे जसविंदर सिंह और सर्वजीत सिंह की शादी थी। शादी के बाद उन्होंने 1 दिसंबर की रात को विर्क रिजोर्ट में रिसेप्शन पार्टी रखी थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उनके बेटे और पुत्रवधुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। कार की सीट से उड़ाया बैग मुख्यमंत्री के जाने के बाद वे अपनी रिश्तेदार की कार से मिठाई निकालने के लिए थे। यहां उन्होंने शगुन के पैसों से भरा बैग गाड़ी की सीट के नीचे रख दिया और गाड़ी की डिक्की से मिठाई निकालने में बिजी हो गए। इसी दौरान पार्टी में मेहमान बनकर आए चोर शगुन के पैसे से भरा बैग लेकर भाग गए। 8 से 10 लाख कैश की संभावना उस बैग में 8 से 10 लाख कैश होने की संभावना है। पार्टी में शगुन रखने की जिम्मेदारी रिश्तेदार को दी थी। रिश्तेदार के अलावा उनके पास भी कई लोगों ने शगुन दिया था। इसको भी उन्होंने बैग में डाल दिया था। फुटेज में चोर बैग चुराकर आराम से जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने की FIR दर्ज हरदीप सिंह ने अगली सुबह पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा भी लिया और सीसीटीवी फुटेज भी देखी। फिलहाल पुलिस चोरों की पहचान और उनकी तलाश में जुटी है।
अंबेडकरनगर में सड़क किनारे मिला महिला का शव:मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा, पहले लगा बेहोश है
अंबेडकरनगर में टांडा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-233 पर हजलापुर बाजार से कुछ ही दूरी पर बुधवार सुबह सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे लेटी हुई महिला को देखा तो पहले उन्हें बेहोशी का अंदेशा हुआ, लेकिन पास जाकर देखने पर उसके मृत होने की पुष्टि हुई। इसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टांडा पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पहचान में मृतका का नाम सीता देवी, पत्नी हीरालाल, निवासी हजलापुर बताया गया है। घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। थानाध्यक्ष टांडा ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की मौत कैसे हुई। कहीं घटना में कोई संदिग्ध पहलू तो नहीं है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।
पाली में आपसी कहासुनी के बाद दो पक्ष भिड़े:सात जने हुए घायल, एक दूजे पर लाठी-पत्थरों से किया हमला
पाली शहर में रुपयों के लेन-देन के विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूजे पर लाठी-पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाया। इस घटना में दोनों पक्षों के 7 जने घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। कोतवाली थाने के ASI हेमाराम ने बताया कि पाली शहर के सुमेरपुर रोड बांडी नदी कच्ची बस्ती में रहने वाले दो पक्षों में रुपयों के लेन-देन को लेकर मंगलवार देर शाम को झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूजे पर लाठी-पत्थरों से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के रामलीला मैदान निवासी 40 साल के श्रवण कुमार पुत्र कानाराम, 21 साल का जेबर पुत्र श्रवण कुमार, धाकड़ी गांव निवासी 35 साल की कमला देवी पत्नी मलाराम, 38 साल का मल्लाराम पुत्र शेराराम, 19 साल का ईश्वर पुत्र शवाराम, 40 साल का चम्पालाल पुत्र दलाराम और 16 साल की प्रकाश पुत्र ढलाराम घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया। जहां सभी का उपचार किया गया।
कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में 25 नवंबर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल सब्जी कारोबारी नरेश कुमार (35) की प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें एक पुलिस लिखी कार ने टक्कर मार दी थी। यह घटना मलाक भायल गांव के पास दोपहर में हुई थी। कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। कार पर 'पुलिस' लिखा था और उसमें दरोगा की टोपी रखी थी। दुर्घटना में भरवारी नया बाजार निवासी सब्जी कारोबारी नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार ककोड़ा गांव के अमित त्रिपाठी (38) को हल्की चोटें आई थीं। टक्कर के बाद कार डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में पहुंच गई थी। कार के एयरबैग खुलने से उसमें सवार दरोगा को मामूली चोटें आईं और उनकी जान बच गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नरेश को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। हालत नाजुक होने पर उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया था। वहां एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद मंगलवार देर रात नरेश सोनकर ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में शोक का माहौल है।
मुरादाबाद में ब्रास सिटी सहोदय द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटरस्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। आरएसडी अकेडमी पब्लिक स्कूल ने बालक वर्ग का खिताब जीता, जबकि बालिका वर्ग में सेंट मेरी स्कूल बुद्धि विहार विजेता बना। बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में सेंट मेरी स्कूल बुद्धि विहार ने आरएसडी अकेडमी पब्लिक स्कूल को 15-11 के स्कोर से हराया। इससे पहले, सेमीफाइनल में आरएसडी ने एसएस चिल्ड्रन अकादमी कांठ को 8-0 से और सेंट मेरी स्कूल ने आरआरके स्कूल को 22-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। बालक वर्ग का खिताब आरएसडी अकेडमी पब्लिक स्कूल ने एसएस चिल्ड्रन अकादमी को 76-39 के बड़े अंतर से हराकर अपने नाम किया। सेमीफाइनल में एसएस चिल्ड्रन अकादमी ने सीएनएस अकादमी को 33-21 से और आरएसडी अकेडमी ने ग्रीन मीडोज स्कूल को 60-21 से पराजित किया था। समापन समारोह में आरएसडी अकेडमी समूह के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. श्रीमती जी कुमार, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. गरिमा शर्मा, डॉ. अजय शर्मा और प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समूह की उपनिदेशिका डॉ. श्रीमती जी कुमार ने सभी प्रतिभागी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और कोचों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
बस्ती सल्टौआ विद्युत शिविर में हंगामा:अवर अभियंता को गाली-धमकी, तीन पर FIR
बस्ती के सल्टौआ बाजार में सोमवार को लगे विद्युत राहत शिविर में एक अवर अभियंता से अभद्रता और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। अवर अभियंता सूर्यनाथ ने इस संबंध में मंगलवार को वल्टरगंज थाने में तीन लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियंता सूर्यनाथ अपने निविदा कर्मियों रमेश कुमार वर्मा, घनश्याम यादव और कमलेश कुमार चौधरी के साथ सल्टौआ बाजार में शिविर संचालित कर रहे थे। इसी दौरान सल्टौआ गोपालपुर निवासी नंदकिशोर, उनके पुत्र आकाश और संजय यादव बिजली बिल से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे।अभियंता का आरोप है कि संजय यादव, जिसे आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है, नंदकिशोर के बिजली बिल को कम कराने के लिए उन पर दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर संजय, नंदकिशोर और आकाश ने अभियंता के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज करते हुए शिविर में हंगामा किया।अभियंता सूर्यनाथ के अनुसार, तीनों ने उन्हें धमकी दी कि यदि वे दोबारा सल्टौआ में दिखे तो उनके हाथ-पैर तोड़ देंगे और जान से मार देंगे। स्थिति बिगड़ने पर अभियंता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद अवर अभियंता ने थाने में लिखित तहरीर देकर तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर इसकी जिम्मेदारी संजय यादव, नंदकिशोर और आकाश की होगी। शिविर में मौजूद निविदाकर्मी रमेश कुमार वर्मा, घनश्याम यादव और कमलेश कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर के छत्तरगढ़ कस्बे के पास स्थित बायोमास पावर प्लांट में मंगलवार रात अचानक भीषण आग लग गई। प्लांट में रखे हजारों क्विंटल पराली के स्टॉक में देखते ही देखते आग लगी, जिसने बाद में विकराल रूप ले लिया। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पिछले 10 दिनों में यह दूसरी आगजनी की घटना है। वहीं, पिछले साल भी इसी प्लांट में भयंकर आग लगी थी, जिससे बड़ा नुकसान हुआ था। मंगलवार देर रात इस फैक्ट्री के पास ही आग की लपटे नजर आई। दूर तक दिखाई दे रही लपटों के कारण यहां भारी मात्रा में भीड़ एकत्र हो गई। गनीमत रही कि आग के आसपास कोई नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। आग की सूचना मिलते ही छत्तरगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद दमकल कर्मियों की मदद से आग पर देर रात काबू पाया गया। आग लगने से एकबारगी तो हड़कंप मच गया। लोगों ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले ये पता लगाया कि कोई व्यक्ति तो अंदर नहीं है। गनीमत रही कि कोई भी आग से झुलसा नहीं। आमतौर पर यहां मजदूर और उनके परिवार रहते हैं। पिछले साल भी इसी जगह आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था। पुलिस आग के कारणों का पता लगा रही है। बुधवार सुबह तक आग के मलबे से धुआं उठ रहा था। कंटेंट : सोमराज, छत्तरगढ़
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर की सीटी स्कैन मशीन खराब होने का आज चौथा दिन है। इसके चलते मरीजों के इलाज पर संकट है। ट्रॉमा सेंटर आने वाले दूर दराज के गंभीर मरीजों को भटकना पड़ रहा है। जांच के लिए मुख्य परिसर से लेकर निजी सेंटर जाना पड़ा रहा। ब्रेन हैमरेज और सड़क दुर्घटना वाले मरीजों की सीटी स्कैन जांच करानी होती है। ट्रॉमा में इस समय एक सीटी स्कैन मशीन लगी है। मशीन से रोजाना 150 से अधिक मरीजों की जांच होती है। यह मशीन रविवार शाम को खराब हो गई। इसके बाद से ट्रॉमा सेंटर से एम्बुलेंस से परिसर के अन्य विभागों में लगी सीटी स्कैन मशीन से जांच के लिए मरीज भेजे जा रहे हैं लेकिन सभी मरीज वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। काफी मरीजों की इसकी वजह से निजी सेंटर भी ले जाना पड़ रहा। घंटों बाद आ रहा नंबर सीटी स्कैन मशीन खराब होने से गंभीर मरीजों को भी इंतजार करना पड़ रहा है। सामान्य रूप से सिर की चोट वाले घायलों का इलाज जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए। ऐसा न होने पर नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। इस समय जांच के लिए दूसरी जगह जाने की वजह से गंभीर घायलों का भी नंबर कई घंटे बाद आ रहा है। शताब्दी भवन में लगी सीटी स्कैन मशीन पर पहले से ही काफी दबाव है। ऐसे में हर जगह वेटिंग भी बढ़ गई है। जल्द ठीक होगी मशीन KGMU प्रवक्ता प्रो. केके सिंह इंजीनियर मशीन ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। गंभीर मरीजों की जांच प्राथमिकता के आधार पर शताब्दी भवन और मुख्य परिसर वाली मशीन से कराई जा रही है। मशीन ठीक करने के लिए दो इंजीनियर रविवार से जुटे हैं। इंजीनियर प्रयास करते रहे लेकिन मशीन दुरुस्त नहीं कर सके। आज इसके ठीक होने की उम्मीद है।
उन्नाव में आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले माघ मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार श्रद्धालुओं को स्वच्छ और निर्मल गंगा जल उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन विशेष पहल कर रहा है। जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर गंगा में सीधे गिर रहे नालों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। निर्देशों पर अमल करते हुए नगर पालिका गंगाघाट ने बुधवार से नगर क्षेत्र के तीन बड़े नालों इंद्रा नगर, शक्ति नगर और मिश्रा कॉलोनी में बॉयोरेमिडिएशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्लागंज क्षेत्र में मिश्रा कॉलोनी से लेकर जाजमऊ चंदन घाट तक कई छोटे और बड़े नाले वर्षों से सीधे गंगा में गिरते रहे हैं, जिससे गंगा का जल प्रदूषित हो रहा था। पहले पालिका की ओर से इन नालों में बॉयोरेमिडिएशन के लिए टंकियां तो लगाईं गई थीं, लेकिन उनमें जीवाणु नष्ट करने वाले विशेष रसायनों का उपयोग नहीं किया जा रहा था। परिणामस्वरूप गंदा पानी बिना उपचार के ही गंगा में मिल रहा था। जिला प्रशासन की कड़ी चेतावनी के बाद पालिका ने तीनों बड़े नालों पर केमिकल-युक्त टंकियां रखवाईं। इनमें भरा गया रसायन धीरे-धीरे पानी में घुलकर हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करेगा और पानी को साफ कर गंगा में जाने देगा। पालिका के ईओ ने बताया कि यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी और अन्य क्षेत्रों के नालों पर भी इसी तरह की व्यवस्था लागू की जाएगी। उनका कहना है कि यह कदम गंगा की स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ ही माघ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए साफ और पवित्र जल सुनिश्चित करेगा। हालांकि, जहां एक ओर तीन बड़े नालों पर जल शोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, वहीं अहमद नगर का नाला अब भी बिना उपचार के सीधे गंगा में गिर रहा है।
भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12249/12250 शकूरबस्ती–जैसलमेर एक्सप्रेस का नाम बदलते हुए अब इसे ‘स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस’ करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव मंगलवार, 2 दिसंबर 2025 को जारी आदेश के बाद लागू किया जा रहा है। ट्रेन का नया नाम जैसलमेर की पहचान ‘स्वर्ण नगरी’ से प्रेरित है, ताकि शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को रेलवे नेटवर्क पर भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जा सके। रेलवे बोर्ड के आदेश (संख्या 2025/सीएचजी/36/04, दिनांक 02 दिसंबर 2025) के अनुसार उत्तर रेलवे, नई दिल्ली और उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर को नए नाम से जुड़ी सभी तकनीकी और परिचालन व्यवस्थाओं को तुरंत अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत समय-सारिणी, परिचालन रिकॉर्ड, सूचना प्रणालियों और यात्रियों के लिए जारी किए जाने वाले सभी संचार तुरंत बदले जाएंगे, ताकि नया नाम सुचारु रूप से लागू हो सके। हाल ही में रेलमंत्री ने किया था उद्घाटन बता दें कि हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन का जैसलमेर रेलवे स्टेशन से उद्घाटन कर इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस मौके पर उन्होंने बताया कि नई शुरुआत का उद्देश्य दिल्ली से जैसलमेर के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करना है, ताकि अधिक से अधिक टूरिस्ट जैसलमेर आसानी से ट्रैवल कर सकें। रेलवे का मानना है कि बेहतर कनेक्टिविटी से जैसलमेर के पर्यटन सेक्टर को सीधा लाभ मिलेगा। ट्रेन का नाम बदलने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया- यह नाम परिवर्तन यात्रियों और जैसलमेर के लोगों की मांग के अनुरूप किया गया है। उन्होंने कहा, “जो बोला वो किया। लोगों के ओपिनियन का सम्मान करते हुए ट्रेन को नया नाम दिया गया है।” उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया- ‘स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस’ नाम न सिर्फ क्षेत्रीय पहचान को मजबूत करेगा, बल्कि जैसलमेर से आने-जाने वाले यात्रियों को शहर की विरासत के साथ और ज्यादा जुड़ाव का एहसास भी कराएगा।
जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में फ्री में मिठाई न देने पर तीन बदमाशों ने मिठाई दुकान संचालक पर डंडे और फरसे से हमला कर दिया। हमले में दुकानदार के दोनों हाथों की उंगलियां कट गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों जग्गा, रमजान और राजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना 25 नवंबर की बताई जा रही है। दोपहर करीब 1 बजे तीनों आरोपी हथियारों के साथ दुकान पर पहुंचे और तोहिद से विवाद करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने फरसे से उस पर हमला कर दिया। तोहिद ने खुद को बचाने की कोशिश की, इस दौरान उसके दोनों हाथों की उंगलियां कट गईं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के अगले दिन पीड़ित ने हनुमानताल थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी जल्दी नहीं पकड़े गए, तो बड़ी घटना हो सकती है। रोज फ्री में उठाकर ले जाते थे मिठाई स्लॉटर हाउस गेट नंबर 3 के पास मोहम्मद तोहिद की मिठाई दुकान है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले जग्गा, रमजान और राजा पिछले एक महीने से दुकान पर आकर हाथों से मिठाई उठाकर बिना पैसे दिए चले जाते थे। शुरुआत में तोहिद ने कुछ नहीं कहा, लेकिन जब यह रोज की आदत बन गई तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गए। परिवार का गुजारा इसी दुकान से दुकान संचालक का कहना है कि छोटी सी मिठाई दुकान से ही परिवार का खर्च चलता है। पिछले एक महीने से आरोपी रोज मिठाई लेकर जा रहे थे। कई बार समझाया लेकिन वे नहीं माने। 25 नवंबर को जब उन्हें फ्री में मिठाई देने से मना किया गया तो वे नाराज होकर गए और थोड़ी देर बाद हथियार लेकर हमला कर दिया। पुलिस का दावा– जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम लगाई गई है और जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सिरसा में महिला थाना पुलिस स्टेशन पर विस्फोटक हमले की जांच में सिरसा पुलिस एवं अन्य एजेंसियां जुटी है। गिरफ्तार पांचों आरोपियों का 8 दिन का रिमांड भी खत्म होने को हैं। ऐसे में उनको पुलिस उनका कोर्ट से दोबारा रिमांड की मांग कर सकती है। इस मामले में आरोपी धीरज के सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तानी डॉन शहबाज भट्टी एवं इंडियन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े कई वीडियो मिले हैं। शहबाज भट्टी ने भी जो लॉरेंस को धमकी देते हुए वीडियो शेयर किए थे, उससे जुड़ी कुछ एक्टिविटी एवं वीडियो अकाउंट पर देखने को मिली है। धीरज के सोशल मीडिया अकाउंट पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और लॉरेंस बिश्नोई की गुटबाजी के वीडियो शेयर किए हुए है। शहबाज भट्टी की कई वीडियो पर मूसेवाला के गानों की रील्स है और खुद भी धीरज कुछ वीडियो में मूसेवाला के गानों पर रील्स बना रहा है। वहीं, शहबाज भट्टी ने भी एक वीडियो में लॉरेंस से सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने का कहा था। धीरज मूसेवाला का फैन है और इसी से प्रेरित हुआ। इसी से पता चलता है कि धीरज कई दिन से सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव था और बदमाशी गानों पर रील्स शेयर की हुई है। पिछले तीन से चार माह में भट्टी और मूसेवाला व लॉरेंस की गुटबाजी और लॉरेंस के प्रति द्वेष वाले वीडियो शेयर किए हुए थे। इस बारे में खारिया के ग्रामीणों से पता किया तो सामने आया कि ये हमले के आरोपी धीरज का ही अकाउंट है। हथियारों से जुड़ी कुछ वीडियो भी शेयर धीरज के एन-धीरू5911 इंस्टाग्राम अकाउंट पर हथियारों से जुड़े कुछ वीडियो शेयर किए हुए हैं। जिनमें अलग-अलग तरह के हथियार चलाते हुए और उनके चलाने के बारे में ट्रेनिंग भी दी गई है। कुछ वीडियो इस अकाउंट से डीलिट भी करवा दिए गए हैं। जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से महिला थाने के हमले की वीडियो वायरल की गई थी, वह अकाउंट बंद आ रहा है। एनआईए आएगी दोबारा सिरसा जांच को इस समय हमले के पांचों आरोपियों से सिरसा एसआईटी ही पूछताछ कर रही है। अन्य युवकों को भी राउंडअप किया गया है। अभी पांचों आरोपियों से सिरसा में ही पुलिस पूछताछ कर रही है। एसआईटी ने महिला थाना व खारिया गांव वाली जगह की निशानदेही करवा ली है और खालिस्तानी संगठन से जुड़े तारों का पता लगाया जा रहा है। एनआईए भी जांच के लिए आ चुकी है और अब दोबारा आनी है। दूसरा, ये कि आरोपी नशे के आदि है और ज्यादा नशे के बिना रह भी नहीं सकते। कुछ की तो हालत भी बिगड़ जाती है। खारिया में माहौल बदला, ग्रामीण शांत, नहीं हो रहे झगड़े इस हमले के चलते विकास धारीवाल, संदीप, विकास और धीरज की गिरफ्तारी के बाद खारिया गांव में माहौल बदल गया है। नशा करने वाले युवक भी दूसरी जगह चले गए हैं और ग्रामीण शांत है। शाम के समय भी बहुत कम लोग बाहर निकलते हैं। गांव में कोई झगड़े भी नहीं हो रहे। एक तरह से ग्रामीणों को नशेड़ियों से कुछ दिन के लिए छुटकारा मिल गया है। मंगलवार रात्रि को किया था थाने पर हमला इस मामले में पकड़े गए गिरफ्तार किए गए पांच में से चार आरोपी खारिया के हैं। जबकि पांचवां मूलरूप से चौटाला गांव का है। हाल ही में वह परिवार के साथ सिरसा की हाउसिंग बोर्ड में रहता है। मंगलवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच महिला थाने के बाहर हमला हुआ था। बाइक से ये गांव से सिरसा आए थे और वैदवाला से पंजुआना हाईवे से होते हुए गांव पहुंचे। बुधवार को इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस अकाउंट से यह वीडियो डाला गया, उसकी लोकेशन से पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
हापुड़ में कोहरे में ट्रेनें नहीं होंगी लेट:रेलवे ने लोको पायलटों को फोग सेव डिवाइस दी
दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही कोहरे का दौर शुरू होने वाला है, जिससे ट्रेनों के संचालन पर पड़ने वाले संभावित असर को कम करने के लिए रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रेलवे अधिकारियों ने लोको पायलटों को 'फोग सेव डिवाइस' उपलब्ध करा दी है, ताकि घने कोहरे में भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो। कोहरे के कारण अक्सर ट्रेनों का संचालन या तो रद्द करना पड़ता है या वे अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचती हैं, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए, रेलवे ने यह पहल की है। 'फोग सेव डिवाइस' लोको पायलटों को घने कोहरे के दौरान भी निर्धारित गति से ट्रेन चलाने में मदद करेगी, जिससे दृश्यता कम होने पर भी ट्रेनें समय पर चल सकेंगी। इसके अतिरिक्त, स्टेशनों पर 'विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट' भी लागू किए गए हैं। कोहरे में ट्रेनों का संचालन सुचारु रखने के लिए स्टेशनों पर विशेष मार्किंग की जाती है, जिससे लोको पायलटों को सिग्नल देखने और स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होती है। मंडल के सभी स्टेशन अधिकारियों को फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया, कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 'फोग सेव डिवाइस' को सक्रिय कर दिया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि कोहरे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो।
कासगंज में नागा साधुओं की शाही सवारी आज:देश भर से साधु शामिल होंगे, गंगा स्नान कर चढ़ाएंगे चिलम
कासगंज जिले की तीर्थनगरी सोरों में आज नागा साधुओं की शाही सवारी निकलेगी। इस शाही सवारी में शामिल होने के लिए देश भर से नागा साधु पहुंचेंगे। नागा साधु सोरों कस्बे में बैंड बाजों के साथ धूमधाम से अपनी शाही शोभायात्रा निकालेंगे। शोभायात्रा में नागा साधुओं के महामंडलेश्वर रथों पर सवार होकर निकलेंगे और साधु हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सोरों पहुंचेंगे। सोरों में स्थित हरिपदी गंगाघाट पर शंभू पंचदश नागा आवाहन अखाड़ा नागालैंड में पूर्व संध्या से ही नागा साधुओं का जमावड़ा था। देश भर से आए नागा साधुओं ने शाही सवारी की तैयारियां की थीं। नागालैंड अखाड़े से वराह भगवान मंदिर के महामंडलेश्वर अशोतोषानंद गिरि एवं महंत विदेहांद गिरि ने शंखनाद के साथ इस शाही यात्रा का शुभारंभ किया। नागा साधुओं की यह शाही यात्रा सोरों में मोहल्ला चक्रतीर्थ, बारू बाजार, मोहल्ला चौसठ, हनुमानगढ़ी, मोहल्ला बड़ा बाजार, कायस्थान, रामसिंहपुरा, लहरा रोड, रामलाल चौराहा, अनाज मंडी, चंदन चौक, रामेश्वर घाट, तुलसी नगर बदरिया से होती हुई नागालैंड आश्रम पर संपन्न होगी। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। यात्रा में शामिल सभी नागा साधु हरिपदी में गंगा स्नान करेंगे। इसके बाद स्वर्गीय नागा काशी गिरि की समाधि पर चिलम चढ़ाने की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। नागा साधु स्नान के बाद स्वर्गीय नागा काशी गिरि महाराज की समाधि पर पहुंचकर एक बड़ी चिलम चढ़ाएंगे। नागा बाबा की शाही सवारी देखने के लिए कस्बे के अलावा जिले भर से लोगों की भीड़ उमड़ेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने इस यात्रा में कड़े बंदोबस्त किए हैं। जगह-जगह पुलिस पिकेट तैनात की गई है और शोभायात्रा में पुलिस बल साथ रहेगा।
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा अल्यारपुर में जमीन के हिस्से को लेकर एक भाई ने अपनी नर्स बहन की हत्या कर दी। हत्यारोपी श्यौराज ने अपनी बहन संयोगिता पर गन्ना काटने वाले गंडासे से हमला किया था। पुलिस ने आरोपी श्यौराज को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि श्यौराज ने संयोगिता के सिर पर पहला प्रहार किया था, जिससे भीतर की हड्डी टूट गई और दिमाग फट गया। इसके बाद उसने गर्दन और चेहरे पर दो और वार किए। जीवित समझकर उसने दुपट्टे से गला भी घोंटा था। घटना के समय संयोगिता ने खाना खाया हुआ था, जिससे पता चलता है कि वारदात से कुछ देर पहले तक घर में सब सामान्य था। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी श्यौराज ने बताया कि संयोगिता जमीन में हिस्सा मांग रही थी। घटना के समय थोड़ी कहासुनी हुई और गुस्से में आकर उसने बहन को मार डाला। श्यौराज ने अफसोस जताते हुए कहा कि हत्या करने का उसका इरादा नहीं था, बस गुस्से में यह वारदात हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में संयोगिता के सिर, चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से गहरी चोट के तीन निशान मिले हैं। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि हत्यारोपी श्यौराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर और गर्दन पर धारदार हथियार के चोट के निशान और दुपट्टे से गला घोंटने की पुष्टि हुई है। पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है। मामले में सोमवार देर रात मां हुकुम देवी की तहरीर पर श्यौराज के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी।
बांदा की जिलाधिकारी जे.रीभा ने सिमौनीधाम मेले की तैयारी बैठक में अनुपस्थित रहने वाले दो अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। इन अधिकारियों में जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता विमल कुमार वर्मा और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अरविंद कुमार शामिल हैं। जिलाधिकारी ने दोनों से इस संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा है। यह बैठक 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले मौनी बाबा मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। इसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी जे.रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बैठक में अधिकारियों को मेले की तैयारियों से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी थीं। उन्होंने बिजली, पानी, सफाई, शौचालय और मार्ग जैसे आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। हालांकि, जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता विमल कुमार वर्मा और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अरविंद कुमार बैठक में अनुपस्थित रहे। उन्होंने अपनी अनुपस्थिति के संबंध में कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों का नवंबर माह का वेतन अगले आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए भी कहा है।
उदयपुर में शहर के बीच से उदयसागर झील तक जाने वाली आयड़ नदी को लेकर हाल ही में हुई जांच ने सबको चौंका दिया है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की जांच में पता चला कि नदी में बह रहा पानी औद्योगिक अपशिष्ट के मिक्स होने के चलते काफी जहरीला हो चुका है। यह पानी न पीने के लायक है, न खेती के। इस अपशिष्ट की शिकायत सीवरेज टास्क फोर्स के पूर्व सदस्य प्रो. महेश शर्मा ने उठाई थी। उनके कहने पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना ने टीम भेजकर जांच करवाई और करीब 55 टन स्लज भी हटवाया। यही दूषित पानी आगे चलकर उदयसागर झील में मिल रहा है। जिससे प्रतापनगर इलाके को पेयजल सप्लाई देने की योजना बनाई जा रही है। रिपोर्ट कहती है कि ऐसा हुआ तो पानी स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होगा। जांच में पता चला कि आयड़ नदी में बह रहे अपशिष्ट की पीएच वैल्यू 2.53 है, जबकि पीने के पानी के लिए 6.5 से 8.5 तक सामान्य मानी जाती है। इसके साथ ही सीओडी 888, बीओडी 58, सस्पेंडेड सॉलिड 28 और ऑयल-ग्रीस की मात्रा 6 दर्ज की गई, जो सभी स्तर सुरक्षित सीमा से कहीं ऊपर हैं। प्रो. शर्मा ने सक्सेना से मुलाकात में कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की रिपोर्ट में आयड़ सौंदर्यीकरण के साथ 20 एमएलडी का कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव पहले से मौजूद है। उन्होंने यह रिपोर्ट उन्हें सौंप दी। इससे पहले वेश्कोस भी 20 एमएलडी का सीईटीपी लगाने का सुझाव दे चुका है। वहीं संभागीय आयुक्त भी शहर के लिए 60 एमएलडी की मौजूदा क्षमता को कम बताते हुए अतिरिक्त 20 एमएलडी का एसटीपी लगाने की बात कह चुके हैं। शर्मा का कहना है कि जब तक ये व्यवस्थाएं नहीं बनतीं, शहर को यह दूषित पानी नहीं दिया जाना चाहिए और बड़ी तालाब का पानी पीने के लिए इस्तेमाल किया जाए। कानपुर खेड़ा के एडवोकेट नवीन मेनारिया का कहना है कि सरकारी लापरवाही की वजह से आयड़ नदी की हालत पिछले दो दशक से लगातार बिगड़ती जा रही है। नदी किनारे जमीनें बंजर होती जा रही हैं, लेकिन किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। बार-बार इस बात को उठाने के बाद भी जिम्मेदार इस पर चुप रहते हैं। क्यों खतरनाक है यह पानी1. पीएच 2.53: यह पानी बेहद अम्लीय है। ऐसा पानी पीने से पाचन तंत्र, दांत, गला और पेट को गंभीर नुकसान हो सकता है। नहाने पर भी त्वचा जल सकती है। पीने के पानी के लिए आदर्श पीएच रेंज लगभग 6.5 से 8.5 होती है किंतु पीएच 2.53 का मतलब है कि यह पानी अत्यधिक अम्लीय है। अत्यधिक अम्लीय पानी पीने से पाचन तंत्र, दांत और श्लेष्मा झिल्ली को गंभीर नुकसान ही सकता है। 2. सीओडी 888: इसका मतलब पानी में भारी मात्रा में जहरीले रसायन मौजूद हैं, जिन्हें साधारण ट्रीटमेंट से हटाना मुश्किल है। केमिकल ऑक्सीजन डिमांड (सीओडी) 888 एमजी प्रति लीटर का मान बहुत ज्यादा प्रदूषण बताता है। पीने के पानी के लिए सीओडी का मान नगण्य या बहुत कम होना चाहिए। पानी में बड़ी मात्रा में गैर-बायोडिग्रेडेबल और जहरीले रासायनिक प्रदूषक मौजूद हैं, जो सामान्य जल उपचार विधियों द्वारा आसानी से नहीं हटेंगे और मानव स्वास्थ्य के लिए विषैले हो सकते हैं। 3. बीओडी 58: यह स्तर साफ पानी से लगभग 30 गुना ज्यादा है। इससे पानी में ऑक्सीजन खत्म हो जाती है, जिससे मछलियां और जलजीव मरने लगते हैं। बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) पानी में मौजूद जैविक पदार्थों को विघटित करने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा है। 58 एमली/एल बहुत अधिक है। पीने के पानी के लिए शून्य या 1-2 एमली/एल से कम होना चाहिए। साफ नदी में 2-5 एमली/एल होना चाहिए। यहां 30 गुना तक अधिक है जिससे पानी में ऑक्सीजन खत्म होता है जिससे मछली-पौधे मरते हैं।
लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील में जौरहा नदी के मांझा घाट पर एक अवैध पुल बनाया गया है। यह पुल खनन ठेकेदार द्वारा निर्मित किया गया है और विभागीय लापरवाही तथा प्रशासनिक उदासीनता का एक बड़ा उदाहरण बन गया है। सूत्रों के अनुसार, यह अस्थायी अवैध पुल खनन क्षेत्र से ओवरलोड ट्रकों को निकालने के लिए तैयार किया गया है। रोजाना भारी वाहन इसी मार्ग से गुजर रहे हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों ने इस अवैध पुल को लेकर कई बार शिकायतें की हैं। हालांकि, खनन विभाग ने अभी तक इस पुल को ध्वस्त करने की कोई कार्रवाई नहीं की है। निघासन तहसील प्रशासन के अधिकारी भी इस पूरे मामले पर खामोश बने हुए हैं। अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई के नाम पर विभागीय चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के कारण नदी का प्राकृतिक बहाव प्रभावित हो रहा है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
लखनऊ में घर के भीतर बुजुर्ग महिला की हत्या:अकेली रहती थी, अलमारी का ताला टूटा मिला; सामान बिखरा
लखनऊ के जानकीपुरम स्थित जानकी विहार कॉलोनी में लूट के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। महिला घर में अकेली रहती थी। सुबह पड़ोसी को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी। कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा था। सामान बिखरा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है। --------------- खबर लगातार अपडेट की जा रही है
सरगुजा जिले की एक युवती को अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मध्य प्रदेश में ढाई लाख रुपए में बेच दिया गया। उसे उज्जैन में बंधक बनाकर रखा गया। जब उसे कहीं और ले जाने की कोशिश की गई, तब उसने शोर मचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित वापस परिजनों के पास लौटा दिया। उसने लखनपुर थाने में खुद को बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, युवती ने 12वीं तक पढ़ाई की है। पारिवारिक कारणों से आगे की पढ़ाई नहीं कर सकी और घरेलू काम करती थी। इसी दौरान ग्राम सिंगौटाना निवासी धनी कुजूर (पूर्व परिचित था) ने उसे अच्छी पगार वाली नौकरी दिलाने का झांसा दिया। धनी कुजूर और उसके दोस्तों के झांसे में आकर युवती 15 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई। धनी कुजूर उसे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन ले गया, जहां उसके साथी अलका उरांव, नीतेश और अशोक गिरी मौजूद थे। चारों ने उसे एक घर में ले जाकर उसके गहने और मोबाइल ले लिए और फिर ट्रेन में बैठाकर उज्जैन ले गए। उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र में चारों ने युवती को एक कमरे में बंद कर दिया। एक दिन रुकने के बाद अलका उरांव, धनी कुजूर और नीतेश वापस लौट गए। युवती को अशोक और उसके साथी ने कमरे में बंद रखा और उसे कहीं जाने या किसी से बात करने की अनुमति नहीं दी। दूसरे जगह शिफ्ट करने के दौरान बची युवती युवती ने कहा कि उसके साथी घर लौट चुके हैं, इसलिए उसे भी वापस जाने दिया जाए। इसके जवाब में अशोक ने कहा कि उन्होंने उसे ढाई लाख रुपए में खरीदा है और अब उसे वहीं रहना पड़ेगा। एक सप्ताह बाद अशोक और उसका साथी युवती को कहीं और ले जाने के लिए निकले। आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना घर से बाहर निकलते समय युवती ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोगों ने घटिया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी युवती को लेकर थाने पहुंचे और उसके परिजनों से बात की। इसके बाद युवती को सखी सेंटर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर परिजन तीन दिन बाद उज्जैन पहुंचे और युवती को लेकर घर लौट आए। लखनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज घर पहुंचने के बाद युवती ने लखनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 143 (2), 3 (5) BNS के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
झज्जर जिले के गांव छारा की बेटी दीक्षा ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। खेलों में लगातार उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली दीक्षा को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर विशेष सम्मान से नवाजा गया। दीक्षा को 63 हजार 500 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्षभर विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की। इसी कड़ी में दीक्षा का नाम भी प्रमुख रूप से शामिल रहा। दीक्षा ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान दिलाया था। वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी कमाल राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, दीक्षा ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहराया है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। उनकी इस अंतरराष्ट्रीय सफलता ने गांव, जिला और राज्य के साथ-साथ पूरे देश का नाम गौरवान्वित किया है। परिवार और गांव में खुशी का माहौल दीक्षा के सम्मानित होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, परिवार और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके माता-पिता ने कहा कि दीक्षा ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। गांव के युवाओं ने भी इसे प्रेरणादायक बताते हुए दीक्षा को अपनी रोल मॉडल करार दिया। दीक्षा के कोच ने कहा कि वह बेहद परिश्रमी और लक्ष्य को लेकर स्पष्ट सोच रखने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में दीक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करेगी।
टीकमगढ़ के दिगौड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात लोहे के सरियों से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना लिधौरा सड़क पर ग्राम खरोई और बीरऊ के बीच हुई। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल दिगौड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस दिगौड़ा मौके पर पहुंची। आरक्षक रामकुमार अहिरवार और पायलेट सचेन्द्र घोष ने घायल चालक संजू अहिरवार (20 वर्ष, निवासी कारी, थाना देहात) को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका उपचार जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर में लदे लोहे के सरिये टीकमगढ़ से लिधौरा नलजल योजना के कार्य के लिए ले जाए जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम खरोई व बीरऊ के बीच यह दुर्घटना हुई।
बदायूं में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव:पुलिस मामले की जांच में जुटी, शिनाख्त का प्रयास जारी
बदायूं के बिसौली नगर के बिल्सी रोड पर स्थित स्कूल के पीछे एक बाग में पेड़ पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। सुबह घूमने निकले लोगों ने शव को पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। युवक पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर लटका हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास शुरू किया, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। उसकी उम्र लगभग तीस से पैंतीस वर्ष बताई जा रही है। युवक ने नीले रंग की जर्सी और नीली जींस पैंट पहन रखी थी। बिसौली इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों की मदद से मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव में रविवार को सात साल के बच्चे यश की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की निगरानी में मौजूद बच्चे का पिता रात में घर की पिछली दीवार की ईंटें निकालकर फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। यश की हत्या के बाद शुरुआत में ग्रामीणों को उसकी मां पर शक था। मां लगभग 15 दिन पहले अपने पति से बात करके मायके चली गई थी। हत्या की खबर मिलने पर वह मौके पर पहुंची और पति पर ही हत्या का आरोप लगाने लगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद मां और पिता दोनों से अलग-अलग पूछताछ की। इस दौरान पिता की भूमिका संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उस पर शिकंजा कसा। पुलिस अंतिम संस्कार तक पिता के साथ मौजूद रही। रात को जब पिता घर में सोने गया, तब भी पुलिस बाहर मौजूद थी। लेकिन उसने मौका पाते ही घर की पिछली दीवार से ईंटें निकालकर फरार हो गया। सुबह पुलिस टीमों ने उसकी तलाश शुरू की और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी। पिता की भूमिका संदिग्ध होने और उसके फरार होने की जानकारी से आसपास के लोग हैरान हैं। पहले सभी मां पर संदेह जता रहे थे, लेकिन अब घटना का रुख पिता की ओर मुड़ने से लोगों को विश्वास करना मुश्किल हो रहा है। सीओ सिटी प्रशांत राज हुड्डा ने बताया कि मृतक की मां के साथ ही पिता और अन्य परिजनों से भी घटना के बाद पूछताछ की गई थी। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के बाद पिता को पूछताछ के लिए दोबारा लाना था, लेकिन वह रात में घर से भाग निकला। पुलिस की टीमें उसकी रिश्तेदारियों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश कर रही हैं।
मुजफ्फरनगर में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी अधिकारी की पत्नी से 65 लाख रुपए की ठगी के मामले में हरियाणा के हिसार जिले के हांसी निवासी नसीबदीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में उसके बैंक खाते से 10 करोड़ 82 लाख 62 हजार रुपए के भारी-भरकम लेनदेन का खुलासा हुआ है। इसी मामले में गिरोह के एक अन्य सदस्य को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ के मुताबिक, नसीबदीन ने टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ईडी अधिकारी की पत्नी को झांसे में लेकर US/IND ट्रेडिंग स्टॉक में निवेश करने का प्रलोभन दिया। ग्रुप का एडमिन सुरेंद्र कुमार दुबे था, जो सदस्यों को भारी मुनाफा दिखाकर निवेश के लिए उकसाता था। इसी झांसे में आकर पीड़िता ने 65 लाख रुपए चार खातों में जमा किए, लेकिन जब मुनाफा नहीं मिला तो ठगी का पता चला। ईडी अफसर की पत्नी पति के रुपए इन्वेस्ट कर रही थी। नौवीं पास, पहले चला चुका है ई-रिक्शा गिरफ्तार नसीबदीन सिर्फ नौवीं पास है और ई-रिक्शा चलाता है। उसने बताया कि कुछ साल पहले उसकी मुलाकात ‘जीवन’ नाम के एक व्यक्ति से हुई, जिसने उसके बैंक खाते, पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड के बदले उसे डेढ़ लाख रुपए देने का लालच दिया था। नसीबदीन ने दस्तावेज दे दिए और उसे 50 हजार रुपए अग्रिम मिले। कई महीनों बाद कागजात वापस मिल गए, लेकिन इसके बाद उसके खाते से ठगी के लेनदेन शुरू हो गए। गिरोह पीड़ितों से पैसे मंगवाकर इन्हीं खातों में घुमाता था। खाते में ईडी अधिकारी की पत्नी के 18 लाख भी जमा हुएजांच में यह भी सामने आया कि पीड़िता के 18 लाख रुपए सीधे नसीबदीन के खाते में आए थे। आरोपी कई बार मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस की पकड़ से बचता रहा। उसके खिलाफ ऑनलाइन 17 शिकायतें दर्ज हैं और सोनीपत पुलिस भी उसे ठगी के एक मामले में जेल भेज चुकी है। 26 अक्टूबर को गिरोह का एक सदस्य हो चुका है गिरफ्तारसाइबर थाना प्रभारी सुल्तान सिंह और गौरव चौहान की टीम ने नसीबदीन को धर दबोचा। इस गिरोह के एक अन्य सदस्य अजहर उल्ला को पुलिस 26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर चुकी है।नसीबदीन का चालान कर दिया गया है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस की अपील: किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, न दें निजी जानकारीपुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के लालच में आकर अनजान लिंक, ऐप या वेबसाइट पर क्लिक न करें। अपना बैंक खाता, पिन, ओटीपी, सीवीवी किसी भी परिस्थिति में किसी के साथ साझा न करें।अगर ठगी हो जाए तो तुरंत हेल्पलाइन 1930, मुजफ्फरनगर साइबर सेल नंबर 9454401617, या नजदीकी साइबर हेल्प सेंटर से संपर्क करें।
कड़ाके की ठंड की चपेट में नागौर:पारा 5 डिग्री पर, शीतलहर से जनजीवन प्रभावित
नागौर जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में रहे। जिले में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए पहले ही शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी थी, जिसके परिणामस्वरूप ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। आगामी दिनों में बढ़ेगी सर्दी मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है। शीतलहर के साथ-साथ क्षेत्र में हल्का कोहरा भी छाया रहा, जिसकी वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मावठ का इंतजारा, पाले की चिंता बढ़ती सर्दी के बीच जहां एक तरफ किसान मावठ (सर्दियों की बारिश) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शीतलहर की चेतावनी के बाद पाला पड़ने की आशंका भी बढ़ गई है। किसानों का मानना है कि अगर समय पर मावठ हो जाती है, तो यह फसलों के लिए अमृत साबित होगी, लेकिन पाला पड़ने से बड़ा नुकसान हो सकता है। शहरी क्षेत्र भी प्रभावित, स्टेडियम में दिखा असर गिरते तापमान की वजह से शहरी क्षेत्र में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है। नागौर स्टेडियम में सर्दी बढ़ने के साथ ही सुबह जल्दी जिम करने आने वाले लोगों की संख्या प्रभावित हुई है। हालांकि, इस कड़ाके की ठंड में भी अच्छी संख्या में युवा स्टेडियम में दौड़ते-भागते और व्यायाम करते देखे जा सकते हैं। कल कड़ाके की ठण्ड का अनुमान मौसम विभाग ने कल के लिए फिर से तापमान में गिरावट के साथ कड़ाके की ठण्ड का अनुमान जारी किया है। आने वाले दिनों में शीतलहर का असर पूरे क्षेत्र में बने रहने की संभावना है।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लगभग डेढ़ साल बाद एक बार फिर से वाटर एटीएम की सुविधा मिलने जा रही है। इस सुविधा के शुरू होने से स्टेशन पर आने और जाने वाले यात्रियों को कम कीमत पर (RO) का पानी उपलब्ध हो सकेगा। रेलवे ने रांची की एक कंपनी को इसका ठेका दिया है, जिसके तहत जल्द ही स्टेशन पर वाटर एटीएम लगाने का काम शुरू होगा। बता दें कि पिछले डेढ़ साल से स्टेशन पर वाटर एटीएम बंद होने के कारण यात्रियों को महंगा और पैक्ड पानी खरीदना पड़ रहा था। इसके अतिरिक्त, स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते पानी के नलों की संख्या भी बहुत कम हो गई थी, जिससे यात्रियों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था। 32 साल से पंजाबी परिषद पिला रही पानी गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में पिछले 32 सालों से पंजाबी परिषद के लोगों द्वारा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाता था। इस व्यवस्था से हजारों यात्रियों को काफी राहत मिलती थी। हालांकि, स्टेशन के नवीनीकरण कार्य के कारण वर्तमान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों को मजबूरी में पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, जिसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ रहा है। झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों के लिए पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे स्टेशन पर तीन वाटर एटीएम लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ये एटीएम जल्द ही स्टेशन पर स्थापित किए जाएंगे, जिससे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।
भिवानी के युवा निशानेबाज आशीष चौधरी पंघाल को डेली कॉलेज इंदौर द्वारा वर्ष 2025 के वार्षिक पुरस्कार समारोह में “एयर पिस्टल (ब्वॉयज) में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी” के प्रतिष्ठित कॉलेज प्राइज से सम्मानित किया जाएगा। आशीष यह उपलब्धि हासिल करने वाले हरियाणा के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो प्रदेश और भिवानी के लिए गर्व की बात है। 6 दिसंबर को होगा सम्मान समारोहआशीष के परिवार को इस सम्मान की औपचारिक जानकारी तब मिली जब डेली कॉलेज प्रशासन ने एक विशेष पत्र भेजकर 6 दिसंबर को होने वाले पुरस्कार समारोह में अभिभावकों को आमंत्रित किया। पत्र में आशीष के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें समारोह में सम्मानित करने की घोषणा की गई। अनुशासन और मेहनत से हासिल की पहचानभिवानी की लक्ष्य शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य कोच एवं पूर्व सूबेदार प्रदीप बेनीवाल ने कहा कि आशीष चौधरी पंघाल ने अपने अनुशासन, मेहनत और निरंतर प्रदर्शन से भिवानी और हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि डेली कॉलेज जैसे ऐतिहासिक मंच पर सम्मान मिलना किसी भी युवा शूटर के लिए बड़ी उपलब्धि है। एकेडमी में लौटने पर आशीष का विशेष स्वागत किया जाएगा। 2019 से कर रहे हैं निरंतर प्रशिक्षणकोच बेनीवाल ने बताया कि आशीष 2019 से लगातार प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता साबित कर रहे हैं। उनकी लगन और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। ऐतिहासिक संस्थान से मिला सम्मानडेली कॉलेज की स्थापना वर्ष 1870 में ब्रिटिश भारतीय सेना के अधिकारी सर हेनरी डेली ने मध्य भारत के राजघरानों और कुलीन वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए की थी। ऐसे ऐतिहासिक संस्थान से सम्मान मिलना आशीष की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है। आशीष के सम्मान और स्वागत समारोह की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में पिता-पुत्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बारात के पास साइड मांगने पर कुछ युवकों ने दोनों को पीट दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घायल पिता व बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अलीपुर अटेरना गांव निवासी राजसिंह मंगलवार को अपनी छोटी बेटी पूजा के साथ बाजार से सामान खरीदकर लौट रहे थे। घर के बाहर मंदिर के पास गांव की ही मुस्लिम समुदाय की एक बारात खड़ी थी। भीड़ अधिक होने की वजह से राजसिंह ने बारात में मौजूद युवकों से साइड देने को कहा। राजसिंह के मुताबिक, साइड मांगने पर बारात में शामिल युवक साहिब, शाहिद, तौसीन, कासिम, रिजवान, तस्लीम, शोएब और अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें अपशब्द कहे। विरोध करने पर युवकों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी बेटी को भी बाइक से खींच लिया और उसके साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को भीड़ से बचाया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद ही स्थिति काबू में आई। घटना में पिता-पुत्री दोनों को अंदरूनी चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बुढ़ाना भेजा। पिता बोले- 4 तारीख को बेटी की शादी है पीड़ित राजसिंह ने बताया—4 तारीख को मेरी बेटी की शादी है। हम शादी का सामान खरीदकर लौट रहे थे। साइड मांगने पर उन्होंने बदतमीजी की और विरोध करने पर 8-10 लड़के टूट पड़े। बेटी को बाइक से खींचकर मारा। गांव में ही इतनी बड़ी घटना हो गई। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि आगे किसी के साथ ऐसा न हो। राजसिंह की तहरीर पर बुढ़ाना पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया—गांव अलीपुर अटेरना में ग्राम जोला से आई एक बारात की बस सड़क किनारे खड़ी थी। उसी दौरान एक बाराती की बाइक और दूसरे व्यक्ति की बाइक में टच हो गया, जिससे कहासुनी हुई और बाद में मारपीट हो गई। घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकी की भी गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
डूंगरपुर। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मोदर तलैया रोड के पास नागफणी घाटे में मंगलवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुजरात के आणद निवासी तीन बुजुर्ग दर्शन के लिए निकले थे, इस दौरान उनकी कार बेकाबू होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुड़ाव पर नहीं आया टर्न, कार खाई में पलटी जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 48 से चुंडावाड़ा मोड़ के आगे मोदर तलैया रोड पर हादसा हुआ। गुजरात के आणद निवासी परेश धीरजलाल (65), हसमुखभाई (82) और किरण जैन (63) कार में सवार होकर नागफणी स्थित जैन मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। मंदिर से कुछ पहले घाट के उतार पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई। तीखे मुड़ाव पर कार का संतुलन बिगड़ने से वाहन सड़क के दूसरी ओर खाई में जा गिरा और कई बार पलटते हुए नीचे जा रुका। राहगीरों ने किया रेस्क्यू, कार को क्रेन से निकाला हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। तीनों घायलों को बिछीवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हसमुख जैन की हालत गंभीर होने पर उन्हें गुजरात रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बिछीवाड़ा जैन समाज के लोग अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार को खाई से बाहर निकाला।
गोंडा में मैदा लदा ट्रक पलटा, ड्राइवर फंसा:कटर से स्टेयरिंग काटकर निकाला गया
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में देर रात करीब 1 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। काटी चौराहे पर गोंडा से बिहार जा रहा मैदा लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक स्टेयरिंग में फंस गया। ट्रक पलटने से चालक रवि का एक पैर स्टेयरिंग के नीचे दब गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कटर की मदद से स्टेयरिंग काटकर चालक रवि को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। तत्काल एंबुलेंस से घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से चालक की जान बचाई जा सकी। देर रात ही पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गोंडा-अयोध्या मार्ग से ट्रक और मैदे को हटवाकर आवागमन बहाल कराया। हादसे में लाखों रुपए के मैदे का नुकसान हुआ है। ट्रक की बोरियां फट गईं और मैदा सड़क पर बिखर गया।चालक रवि नवाबगंज थाना क्षेत्र के सखीपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। ट्रक में सवार उसके सहयोगी रामचंद्र (गनेशीखेड़ा, लखनऊ) ने ट्रक पलटते देख कूदकर अपनी जान बचा ली थी। स्थानीय लोगों ने भी इस पूरी घटना के दौरान मदद की है और देर रात मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी लगी रही। नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल चालक का इलाज कराया गया है और सहयोगी सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि आवागमन सुचारु रूप से चालू कर दिया गया है और ट्रक मालिक को भी सूचना दे दी गई थी, जो सुबह तक मौके पर पहुंच गए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले पांच दिनों से दिल्ली में हैं। उनके साथ विधायक कल्पना सोरेन भी हैं। बुधवार को दोनों के रांची लौटने की संभावना है। कहा गया है कि वे निजी कारणों से दिल्ली में हैं। सीएम चार दिसंबर को स्पीकर के द्वारा विधानसभा सत्र को लेकर आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त विधायक दल की बैठक होगी। पांच दिन से दिल्ली में रहने को लेकर कई तरह की अटकलें भी चल रही हैं। झामुमो के भाजपा संग जाने की चर्चाओं पर सोशल मीडिया पोस्ट और बयानों के बीच टीका टिप्पणी का दौर जारी है। झामुमो के मंत्री दीपक बिरूआ ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि‘झारखंड झुकेगा नहीं''। पूर्व मंत्री एवं झामुमो महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा को पूरी तरह से खारिज किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह के कयास पर हमेशा चर्चा होती रहती है। यह महज शिगुफा है और कुछ नहीं। 56 विधायकों वाली हमारी सरकार एक मजबूत सरकार है। झारखंड में महागठबंधन अटूट है। भाजपा वक्त-वक्त पर इस तरह की अफवाह फैलाती रहती है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। यहां बहुत कुछ भावना से चलता है: राजेश कच्छप इधर, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि भाजपा एक बार फिर से शह-मात का खेल खेल रही है। लेकिन झारखंड की राजनीति है, यहां बहुत कुछ भावना से चलता है। आदिवासी कभी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। हेमंत तीन बार के मुख्यमंत्री हैं। दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी दूसरे महत्वपूर्ण कामों से दिल्ली जाते हैं। भाजपा ने ईडी के माध्यम से एक्सपेरिमेंट किया था। पर हेमंत सोरेन को जेल भेजकर औकात पता चल गई। झारखंड में दोबारा ऐसी गलती करेगा को नेस्तानाबूद हो जाएगी। झारखंड न झुका था, न झुकेगा: कुणाल षाड़ंगी झामुमो के कुणाल षाड़ंगी ने एक पोस्ट में कहा कि हाथी घोड़े तोपत लवारें, फौज भी तेरी सारी है, जंजीरों में जकड़ा राजा मेरा, फिर भी सब पर भारी है। भाजपा घाटशिला उपचुनाव हारते ही सरेंडर मोड पर है। इसलिए हर रोज एक नया शिगूफा हर रोज एक नया सपना। जान लें -झारखंड न झुका था - न झुकेगा। अपनी नाकामियों का ठीकरा भाजपा पर फोड़ना चाहती है सरकार : शिवपूजन पाठक इधर, चल रही अटकलों पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि यहां ठगबंधन की सरकार अपनी नाकामियों के लिए भाजपा पर ठीकरा फोड़ना चाहती है। हमें कटघरे में खड़ा कर अपनी नाकामी को छुपाना चाहती है।
एटा में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:एक गंभीर घायल, दोस्त के साथ घर लौट रहा था
एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना मलावन थाना क्षेत्र के सेंथरी के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, शीतलपुर थाना कोतवाली नगर निवासी शिवप्रताप यादव (25 वर्ष) पुत्र सर्वेश यादव अपने साथी नितिन के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़े थे। राहगीरों ने तत्काल मलावन थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवे एंबुलेंस की मदद से घायलों को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद शिवप्रताप यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे घायल युवक नितिन का उपचार जारी है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक शिवप्रताप के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। थाना प्रभारी रोहित राठी ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के चाचा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवप्रताप उनका भतीजा था और सड़क हादसे में उसकी मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे साथी का उपचार चल रहा है।
विदिशा में मंगलवार रात यातायात पुलिस ने स्वामी विवेकानंद चौराहे पर विशेष जांच अभियान चलाया। इसमें दोपहिया चालकों के चालान काटे गए। तीन सवारी बैठाने, बिना हेलमेट, बिना बीमा, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने और तेज रफ्तार जैसे नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान कई वाहन चालकों के चालान बनाए गए और कई को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई। कुछ लोगों ने चालान से बचने के लिए बहाने बनाए, लेकिन पुलिस ने किसी भी बहाने पर ध्यान न देते हुए सख्ती से कार्रवाई की। यह अभियान 10 दिसंबर तक जारी रहेगा। 20 चालकों पर जुर्माना यातायात प्रभारी आशीष राय ने बताया कि यह कार्रवाई एसपी रोहित काशवानी के निर्देश पर की जा रही है। स्वामी विवेकानंद चौराहे पर 20 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के लिए यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। अभिभावकों से अपील—नाबालिगों को वाहन न दें यातायात प्रभारी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। नाबालिग का वाहन चलाना कानूनन अपराध है और दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकता है। अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को यातायात नियमों के प्रति सचेत रखें।
श्रीगंगानगर में 4 से शुरू होगी तेज सर्दी:उत्तर भारत से की ओर चलने वाली बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड
उत्तर भारत की ओर से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण गुरुवार से श्रीगंगानगर जिले में तेज सर्दी का दौर शुरू होगा। दिसंबर महीने के पहले सप्ताह से ही कड़ाके की ठंड शुरू हो पड़ेगी। ठंडी हवाओं से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे ठंड बढ़ेगी। कृषि अनुसंधान केंद्र श्रीगंगानगर पर बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रिकार्ड किया गया। मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया। जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन झुंझुनू, चूरू, सीकर सहित राजस्थान के कई जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी की चेतावनी के बीच आज कई जिलों में सुबह कोहरे का असर रहा। सीकर, नागौर सहित शेखावाटी के इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम रही।
देवरिया में मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म:गुटका खिलाने के बहाने घटना, आरोपी गिरफ्तार
देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला को गुटका खिलाने के बहाने अपने साथ ले जाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की उम्र लगभग 58 वर्ष है और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसका मायका बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है। पीड़िता की बेटी उसे इलाज और देखभाल के लिए अपने बघौचघाट थाना क्षेत्र स्थित घर पर रखती है। मंगलवार दोपहर उसी गांव का एक युवक महिला के घर आया और उसे बहाने से एक कमरे में ले गया। आरोप है कि कमरे में ले जाने के बाद युवक ने मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बघौचघाट पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बघौचघाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
हरियाणा में करनाल के घरौंडा में आज सुबह (बुधवार को) नेशनल हाईवे- 44 पर एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें रॉन्ग साइड से आए एक अनियंत्रित ट्रक ने 3 वाहनों को टक्कर मार दी। यह ट्रक बस से टकराकर कार और बाइक को कुचलता हुआ पलट गया। हादसे में करीब 4 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया है। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद के PHOTOS... प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे हुआ हादसा... यात्री बोला- मैं बस में पीछे बैठा था, तभी झटका लगाबस सवार यात्री हरजीत सिंह ने बताया कि वह दिल्ली से अमृतसर जा रहा था और पंजाब रोडवेज की बस में सवार था। अचानक एक जोरदार झटका लगा और बस रुक गई। बाहर देखा तो एक ट्रक ने टक्कर मारी हुई थी। गनीमत रही कि सवारियों को थोड़ी बहुत चोटें आईं। करनाल की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आया था। उसने पहले कार और फिर बाइक वालों को टक्कर मारी। हरजीत ने कहा कि कार में 2 या 4 लोग सवार थे जिनकी मौत हो गई। वहीं, बाइक वालों की भी मौत हो गई है। अब पता नहीं कि 4 लोग मरे हैं या फिर 6। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...
सिंगरौली में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य वीरेंद्र पाठक और व्यापारी सुधांशु साह के बीच व्यवसायिक लेन-देन को लेकर विवाद हो गया है। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि 10 नवंबर की रात वीरेंद्र पाठक ने उनकी गैरमौजूदगी में उनके घर पहुंचकर पिता और परिवार के एक सदस्य पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद स्कॉर्पियो दो व्यक्तियों की ओर तेजी से बढ़ती दिख रही है। व्यापारी के अनुसार, उनका वीरेंद्र पाठक के साथ लंबे समय से व्यापारिक लेन-देन चल रहा है। उन्होंने वीरेंद्र पाठक को कई बार उधार में सामान दिया है, जिसका भुगतान समय-समय पर होता रहा है। व्यापारी का दावा है कि वीरेंद्र पाठक को 6 लाख रुपए का भुगतान 3 दिसंबर को किया जाना था। इसके बावजूद 10 नवंबर को उनके घर पहुंचे और गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी व्यापारी ने 14 नवंबर को बैढ़न थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के दबाव के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और नवानगर थाने में उन पर समझौते का दबाव बनाया गया। बीजेपी किसान मोर्चा के सदस्य ने आरोपों को बेबुनियाद बताया दूसरी ओर, वीरेंद्र पाठक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि उनकी गाड़ी ऑटोमैटिक है और जानबूझकर ऐसा करने का आरोप गलत है। उनका दावा है कि व्यापारी ने व्यापारिक लेन-देन के तहत उनसे 30 लाख रुपए लिए थे, जिन्हें वह वापस नहीं कर रहे हैं। पाठक के अनुसार, उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। वीरेंद्र पाठक ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में 10 नवंबर को ही पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते ने बताया कि वीडियो की जांच के आधार पर वीरेंद्र पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों के बयानों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।
कोहरे के चलते जंघई से गुजरने वाली 6 ट्रेनें रद्द:यात्रियों को 31 जनवरी तक होगी परेशानी, देखें लिस्ट
ठंड और घने कोहरे के कारण रेलवे ने जंघई जंक्शन से गुजरने वाली छह ट्रेनों (तीन जोड़ी) का संचालन 31 जनवरी तक विभिन्न तिथियों पर रद्द कर दिया है। इस निर्णय से जंघई और जौनपुर के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। जंघई स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि वाराणसी-प्रतापगढ़ रेलवे रूट पर स्थित जंघई जंक्शन से होकर जाने वाली इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। यह रद्दकरण दिसंबर और जनवरी माह के लिए प्रभावी होगा। 15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 तारीख को रद्द रहेगी। जनवरी में यह ट्रेन 1, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 और 30 तारीख को नहीं चलेगी। इसी प्रकार, 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 तारीख को रद्द रहेगी। जनवरी में यह ट्रेन 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 तारीख को रद्द की गई है। देखें 3 तस्वीरें... बनारस से देहरादून जाने वाली 15119 जनता एक्सप्रेस दिसंबर में 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 तारीख को रद्द रहेगी। जनवरी में यह ट्रेन 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 22, 24, 26 और 29 तारीख को नहीं चलेगी। वहीं, 15120 देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस दिसंबर में 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 तारीख को रद्द की गई है। जनवरी में यह ट्रेन 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 और 30 तारीख को रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त, 15159 छपरा से दुर्ग जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 तारीख को रद्द रहेगी। जनवरी में यह ट्रेन 2, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 तारीख को रद्द की गई है। 15160 दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 तारीख को रद्द रहेगी। जनवरी में यह ट्रेन 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 तारीख को रद्द की गई है।
गोरखपुर में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती (ग्रीको रोमन) प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले शानदार रहे। अंडर-17 के 65 किलो भार वर्ग में महाराष्ट्र के दर्पण राजू ने कर्नाटक के थीमनेशी जीएम को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में दर्पण की तकनीकी पकड़ और कुशल रणनीति ने निर्णायक भूमिका निभाई। 71 किलो भार वर्ग में पंजाब का जीत का जश्न 71 किलो भार वर्ग में पंजाब के परनाम सिंह ने राजस्थान के समीर को हराकर विजेता बने। दोनों पहलवानों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दर्शकों ने बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को उत्साहित कर दिया। अंडर-19 में राजस्थान और महाराष्ट्र ने दिखाई ताकत अंडर-19 के 67 किलो भार वर्ग में राजस्थान के लक्षित सोनी ने उत्तर प्रदेश के मुकुल को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं 72 किलो भार वर्ग में महाराष्ट्र के शुभम जाधव ने उत्तर प्रदेश के समी हुसैन को पराजित कर शीर्ष स्थान हासिल किया। 77 किलो भार वर्ग में राजस्थान के रोहन सैनी ने उत्तर प्रदेश के पंकज को हराकर विजेता रहे। विजेताओं को ओलंपियन- पुरस्कार विजेताओं ने किया सम्मानित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को ओलंपियन प्रेम माया और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य रामजन्म सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन वर्णिता और प्रत्यांजली केसरवानी ने किया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह और कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में भविष्य के सितारों की झलक तीसरे दिन के मुकाबलों में देश भर के युवा पहलवानों ने अपनी ताकत और कुश्ती कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता से न केवल पहलवानों का उत्साह बढ़ेगा, बल्कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इन्हें सफलता पाने का अवसर मिलेगा।
मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रेलर को रोकने का प्रयास किया, जिस पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि उसके पांच साथी गिरफ्तार कर लिए गए। यह घटना दोहरीघाट के तारनपुर हाईवे पर हुई, जहां सीओ जितेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। गोरखपुर की ओर से आ रहे एक बड़े ट्रेलर को संदिग्ध देखकर रोकने का इशारा किया गया। इसके बाद तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने ट्रेलर की तलाशी ली तो उसमें दर्जनों गायें और बछड़े ठूंसकर ले जाए जा रहे थे। सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी एक शातिर और सक्रिय गिरोह के सदस्य हैं, जो अवैध रूप से गोवंश को बिहार ले जाकर गोकशी के लिए बेचते थे। पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो (नंबर BR 44 V 1809) और एक ट्रक (नंबर BR 01 GB 7456) को जब्त किया। ट्रक में कुल 12 गायें और 11 बछड़े पाए गए, जिनमें से एक गाय गर्भवती थी। सभी गोवंश को सुरक्षित निकाल लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजकुमार (15 वर्ष, निवासी छपरा), मकरध्वज यादव (42 वर्ष, निवासी बक्सर), रजनीकांत पांडे (37 वर्ष, निवासी बक्सर), लखन यादव (26 वर्ष, निवासी बक्सर), रामनारायण यादव (निवासी बक्सर) और बबलू यादव (21 वर्ष, निवासी छपरा) के रूप में हुई है। बबलू यादव वही आरोपी है जिसके पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों, गोवंश, ट्रक और स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।
मेरठ जेल के सुरक्षाकर्मियों ने जेल के भीतर कारतूस ले जाने की एक साजिश को नाकाम किया है। करीब पांच कारतूस पकड़े गए हैं जो सामान के बीच छुपा कर ले जाए जा रहे थे। यह कारतूस जेल के भीतर बंद भदौरा गैंग के शूटर मीनू के द्वारा मांगे गए थे ऐसी जानकारी मिल रही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पहले जानते हैं पूरा घटनाक्रम घटना मंगलवार की है। हर रोज की तरह मिलाई कराई जा रही थी। गेट पर सामान की चेकिंग के दौरान एक युवक के सामान के बीच 315 बोर के 5 कारतूस देख सुरक्षाकर्मी दंग रह गए। उन्होंने युवक को पकड़ लिया और अफसरों को जानकारी दी। दोनों ने पूछताछ में अपने नाम परमेंद्र जाट और सुदेश यादव बताएं जो किसी मीनू से मिलाई करने आए थे। कुख्यात भदौड़ा गैंग का शूटर है मीनू जेल प्रशासन की तरफ से तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। CO सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भी जेल पहुंच गए। पूछताछ में पता चला कि परमेंद्र और सुदेश जिस मीनू से मिलने आए थे, उसका पूरा नाम नवनीत उर्फ मीनू टिमकिया है। वह कुख्यात भदौड़ा गैंग का शूटर है और 24 नवंबर को गैर जमानती वारंट में जेल भेजा गया है। पहले से बैग में रखे हुए थे कारतूस पांच कारतूस पकड़े गए हैं जो फलों के बीच में छुपा कर लाये गए थे। अब सवाल यह है कि क्या तमंचा जेल में पहुंच चुका है या किसी अन्य को अंदर पहुंचने का काम दिया गया था। इस मामले में मेडिकल थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। पुलिस पकड़े गए परमिंदर और सुदेश से पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में बताया गया है कि जिस बाग में सामान लाया गया था वह मीनू के घर से मिला था। संभवत: पहले से कारतूस इसमें मौजूद थे। सामान रखने वक्त उनका ध्यान नहीं किया गया। जेल के भीतर बढ़ाई गई मीनू की निगरानी इस घटना के खुलासे के बाद जेल के भीतर बंद शार्प शूटर मीनू की निगरानी बढ़ाई गई है। जेल प्रशासन ने मीनू की बैरक बदल दी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या वास्तव में मीनू के द्वारा कारतूस मंगाई गए थे या यह घटना भी किसी साजिश का हिस्सा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि मीनू की जेल में किसी से कोई रंजिश तो नहीं है। या फिर उसका कोई प्रतिद्वंदी जेल में बंद तो नहीं है। जेल में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान परमेंद्र और सुदेश के पकड़े जाने के बाद पुलिस जेल पहुंची और जेल प्रशासन के साथ मिलकर अंदर बैरकों को खंगाला। कई घंटे तक तलाशी अभियान चला लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जेल प्रशासन जेल के बाहर भी छानबीन में जुटा है। जेल रोड पर लगे कैमरे की मदद से पकड़े जाने से पहले की परमेंद्र और सुदेश की गतिविधियों को देखा जा रहा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा का कहना है कि जेल में निगरानी बढ़ाई गई है।
संभल में ट्रक चालक ने बेचे 888 चावल कट्टे:मिल संचालक की शिकायत पर ड्राइवर-मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
संभल में एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के ट्रक चालक पर चावल से भरे 888 कट्टे बेचने का आरोप लगा है। मिल संचालक की शिकायत पर चालक और मालिक सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। बहजोई कस्बा क्षेत्र के काली मंदिर रोड निवासी लोकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 नवंबर को उन्होंने संभल की एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी से एक ट्रक किराए पर लिया था। इस ट्रक का चालक रेहान था। ट्रक में हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित ओवरसीज धान्ड रोड, उसमानपुर के लिए 888 कट्टे चावल लोड किए गए थे। हालांकि, ट्रक अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंचा। लोकेश कुमार ने जब ट्रक चालक रेहान और मालिक मलिक कामिल से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उनके मोबाइल फोन बंद मिले। कोई जानकारी नहीं मिलने पर लोकेश कुमार ने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर चावल को किसी अन्य स्थान पर बेच दिया है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि ट्रक मालिक को एक हजार रुपए और ट्रक चालक को चार हजार रुपए अग्रिम भुगतान के तौर पर दिए गए थे। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि लोकेश कुमार की तहरीर के आधार पर मेरठ के हररा सरुरपुर निवासी ट्रक चालक रेहान और ट्रक मालिक कामिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हल्के में मत लेना नाम है जोगिन्दर शराब के नशे में ये व्यक्ति हाथ में मोबाइल लिए हुए बीएलओ से अभद्रता कर रहा है। बीएलओ बार बार समझा रही है कि आपका वोट इस बूथ पर नहीं है। इसके बाद भी जोगिन्दर बार बार धमकी भरे लहजे में बात कर रहा है। पास खड़ा एक व्यक्ति उसके हाथ भी जोड़ रहा है। लेकिन जोगिन्दर शराब के नशे में धुत्त समझने को तैयार नहीं है। बीएलओ ने अपने शीर्ष अधिकारियों को शिकायत की। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-12 के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां SIR का कार्य कर रहीं महिला बीएलओ से एक युवक द्वारा नशे में अभद्रता की। गाली-गलौज कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बीएलएओ ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। बीएलओ के ग्रुप पर वीडियो अपलोड करने वाली सहायक अध्यापिका लवली गुप्ता ने बताया कि वह सोमवार दोपहर बीएलओ साथियों के साथ विद्यालय में बैठकर एसआईआर का कार्य कर रही थीं, तभी एक युवक शराब के नशे में आया। नशे में वह जबरन अपना वोट बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। बीएलओ बनीं महिला शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला शिक्षिका ने आरोपी की हरकतों को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। 44 सेकेंड के वीडियो में आरोपी खुद को स्थानीय होने और स्कूल को अपनी जमीन पर बना होने का दावा कर रहा है। यह कहते हुए शिक्षिकाओं को धमका रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अयोध्या में कई अवैध पैथोलॉजी लैब सील:सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी
अयोध्या में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस अभियान के तहत अब तक कई अनाधिकृत लैब को सील किया जा चुका है। यह कार्रवाई तब तेज हुई जब पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने जिले के एक चर्चित लैब से जांच कराई तो गलत रिपोर्ट दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गलत जांच रिपोर्ट मिलने की शिकायत की थी। इसी क्रम में, मंगलवार शाम को डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव नोडल नैदानिक स्थापना, डॉ. राजेश चौधरी नोडल झोलाछाप और ए.आर.ओ. सद्दाम की तीन सदस्यीय टीम ने देवकली और दर्शन नगर, अयोध्या में पैथ लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, बिग बाजार के पास स्थित राज पैथ लैब को अनाधिकृत पाए जाने पर सील कर दिया गया। इससे पहले, 1 दिसंबर 2023 को डॉ. राजेश चौधरी, डी.पी.एम. राम प्रकाश पटेल और ए.आर.ओ. सद्दाम सहित अधिकारियों की एक टीम ने रुदौली में तीन पैथ लैब पर कार्रवाई की थी। रुदौली में अनाधिकृत रूप से संचालित जय मां डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर की डायग्नोस्टिक लैब को सील किया गया। इसके अतिरिक्त, पास की डायनो ऐसे लैब, जिसे कलेक्शन सेंटर बताया जा रहा था, और सूजागंज, रुदौली स्थित पब्लिक पैथ लैब को भी अनाधिकृत पाए जाने पर सील कर दिया गया। बीते 29 नवंबर को भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान के निर्देशन में और डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक टीम ने आर.डी.ए.एस. मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर, अयोध्या के आसपास अवैध रूप से संचालित लैब/डायग्नोस्टिक सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मां डायग्नोस्टिक सेंटर, ग्लोबल पैथोलॉजी, ओम मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी, और स्कंद पैथोलॉजी सहित चार अवैध सेंटरों को सील किया गया। निरीक्षण के दौरान, इन अवैध रूप से संचालित लैब/डायग्नोस्टिक सेंटरों पर कोई डॉक्टर या लैब तकनीशियन मौजूद नहीं मिले। साथ ही, इनके संचालकों द्वारा कोई भी वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जा सका। सभी सील किए गए सेंटरों के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि सील के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या नुकसान न किया जाए।
शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में एनएच 46 शिवपुरी-गुना हाईवे पर देर रात एक सड़क हादसा हुआ। घाराघाट पुल के पास पोस्ट ऑफिस की डाक ले जा रही एक बोलेरो पिकअप कंटेनर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में बोलेरो के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर घायल हो गया। मृतक ड्राइवर की पहचान मिन्टूलाल धाकड़ के रूप में हुई है। घायल क्लीनर गुना जिले के म्याना निवासी गिर्राज शर्मा (33) हैं। यह बोलेरो पिकअप (MP08ZE5937) गुना जिले के पोस्ट ऑफिस में निजी तौर पर लगी हुई थी और डाक परिवहन का काम करती थी। गिर्राज शर्मा ने पुलिस को बताया कि 2 दिसंबर की रात करीब 11 बजे वे दोनों ग्वालियर पोस्ट ऑफिस में डाक जमा करने जा रहे थे। गाराघाट पुल के पास हाईवे पर आगे चल रहे कंटेनर (KA635806) के चालक ने लापरवाही से अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पोस्ट ऑफिस की बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर पीछे से कंटेनर में जा घुसी। ड्राइवर की मौत क्लीनर घायलटक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर मिन्टूलाल धाकड़ वाहन में फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। क्लीनर गिर्राज के सिर में चोट आई और वह टूटे कांच से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सुभाषपुरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्लीनर गिर्राज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद की तस्वीर
राजस्थान में 24 नवंबर से शुरू हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की एथलेटिक्स स्पर्धाएं शुरुआत से ही अव्यवस्थाओं और खिलाड़ियों की कम उपस्थिति के कारण पूरी तरह फेल साबित हो रही हैं। पहले ही दिन कई इवेंट्स में इतने कम एथलीट पहुंचे कि गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल तक बांटना मुश्किल हो गया। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में 5 एथलीट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन ट्रैक पर सिर्फ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की मनीषा ही उतरीं और उन्होंने रेस पूरी करके गोल्ड मेडल हासिल किया। सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देने की नौबत ही नहीं आई। 8 में से केवल 2 खिलाड़ी हुए शामिल पुरुषों की 400 मीटर रेस में 8 खिलाड़ियों का नामांकन था, लेकिन केवल दो ही मैदान पर आए। आकाश राज ने गोल्ड जीता, जबकि पी. अभिमन्यु को सिल्वर मिला। यहां भी ब्रॉन्ज मेडल खाली रह गया। महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में 5 में से सिर्फ 2 एथलीट्स ने भाग लिया। बुसरा खान ने गोल्ड और रिंकी पावरा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं,मंगलवार को पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स फाइनल में 8 एथलीट्स की उम्मीद थी, लेकिन केवल रुचित मोरी (स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) ही ट्रैक पर नजर आए। उन्होंने अकेले दौड़कर 51.00 सेकेंड का बेहतरीन समय निकाला और मीट रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन नियमों के चलते उन्हें गोल्ड मेडल नहीं दिया जाएगा। वहीं मेडल न दिए जाने पर रुचित ने कहा- मैंने मेहनत की, रिकॉर्ड बनाया। दूसरे एथलीट डोपिंग टेस्ट के डर से ट्रैक पर नहीं उतरे, तो इसकी सज़ा मुझे क्यों दी जा रही है। मेरा मेडल क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी ट्रैक पर नहीं उतरे, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, न कि मेहनत करने वाले को नुकसान। एक एथलीट होगा, तो मेडल नहीं टेक्निकल डायरेक्टर सावे ने स्पष्ट किया कि अगर किसी इवेंट में सिर्फ एक एथलीट ही भाग लेता है, तो मेडल सेरेमनी नहीं होगी। कम से कम दो प्रतियोगी होने जरूरी हैं। यह फैसला एआईयू (Association of Indian Universities) और साई (Sports Authority of India) को पहले से सूचित किया गया था। अब खिलाड़ियों में इस फैसले को लेकर नाराजगी बढ़ने लगी है। कुल मिलाकर, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स पूरी तरह पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हो रहा है। खिलाड़ियों को मेडल नहीं दिए जा रहे हैं। पर्याप्त खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में शामिल नहीं हो रहे हैं। दर्शक आयोजन देखने नहीं पहुंच रहे हैं। जिस नजर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन बल्कि, इसकी विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार को हुई कॉम्पिटीशन में कुल चार मीट रिकॉर्ड टूटे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 में मंगलवार का दिन एथलेटिक्स और शूटिंग के शानदार प्रदर्शन के नाम रहा, जहां कुल चार मीट रिकॉर्ड टूटे। सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मुकाबलों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के राहुल ने पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक में 1:25:43.00 का समय लेकर नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि दीपिका ने महिलाओं की जेवलिन थ्रो में 55.53 मीटर फेंककर गोल्ड और मीट रिकॉर्ड दोनों अपने नाम किए। स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रुचिर मोरी ने 400 मीटर हर्डल्स में 51.00 सेकेंड का समय लेते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया, वहीं एलपीयू की पूजा ने महिला हाई जंप में 1.77 मीटर की छलांग लगाकर रिकॉर्ड तोड़ा। जगतपुरा शूटिंग रेंज में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की सुरभि राव ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में 238.9 स्कोर के साथ गोल्ड जीतकर अपना अंतिम यूनिवर्सिटी गेम्स यादगार बनाया। दूसरी ओर, कैनो और कयाकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने सात गोल्ड सहित लगातार दबदबा बनाए रखा। कुल मिलाकर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 31 गोल्ड के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और एलपीयू भी नजदीकी प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में नीरू ढांडा का दबदबा:चौथा गोल्ड मेडल जीता, पॉइंट्स टेबल में जैन यूनिवर्सिटी टॉप पर बरकरार जयपुर में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 में बुधवार का दिन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) और जैन यूनिवर्सिटी के नाम रहा। ट्रैप शूटर नीरू ढांडा ने महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में लगातार चौथा गोल्ड जीतकर एक बार फिर दबदबा कायम किया। (पूरी खबर पढ़ें)
आगरा में बेटी की पढ़ाई के लिए अपने ही जमा पैसे निकालने पहुंचे पिता को बीमा कंपनी ने आधी राशि काटकर देने की पेशकश की। इस पर मामला उपभोक्ता आयोग पहुंचा और लंबी सुनवाई के बाद आयोग ने बैंक और बीमा कंपनी दोनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 22.65 लाख रुपये लौटाने का आदेश दे दिया। न्यू आगरा निवासी सचिन गोयल ने आयोग में बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने एचडीएफसी बैंक, संजय प्लेस शाखा के माध्यम से एचडीएफसी लाइफ की लाइफ संचय पार एडवांटेज पॉलिसी ली थी। बैंक कर्मचारियों ने उन्हें 8 प्रतिशत ब्याज मिलने और 6 साल में कुल 10 लाख जमा करने की जानकारी दी थी। इसी भरोसे उन्होंने तीन वर्षों में अपनी बेटी कृष्णिका गोयल के नाम कुल 30 लाख रुपये जमा कर दिए। सचिन ने कहा कि बेटी की उच्च पढ़ाई का समय नजदीक था, इसलिए उन्होंने दिसंबर 2024 में कंपनी को मेल भेजकर बिना ब्याज के भी पूरी जमा राशि लौटाने का अनुरोध किया। लेकिन कंपनी ने जवाब दिया कि रकम का 50 प्रतिशत काटकर ही भुगतान किया जा सकेगा। यह शर्त स्वीकार न होने पर उन्होंने मामला जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वितीय में दर्ज किया। आयोग अध्यक्ष आशुतोष ने केस का रिकॉर्ड देखने और दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद एचडीएफसी बैंक शाखा और एचडीएफसी लाइफ को संयुक्त रूप से 22.65 लाख रुपये वादी को लौटाने का आदेश दिया। आयोग ने कहा कि उपभोक्ता को गलत जानकारी देकर निवेश कराने पर कंपनी जिम्मेदार है और पूरी भुगतान योग्य राशि वापस की जाए
डीडवाना में मंगलवार को न्यायालय परिसर से एक वरिष्ठ अधिवक्ता का कथित अपहरण किए जाने का मामला सामने आया। तीन युवकों ने अधिवक्ता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए, लेकिन वकील की सूझबूझ और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उन्हें सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बातचीत के बहाने वाहन में बैठाया अधिवक्ता संजय राठी ने डीडवाना थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि ग्राम बिठुड़ा निवासी राकेश (20), श्यामसुंदर (31) और ग्राम कोलिया निवासी श्यामसुंदर मेघवाल (25) ने उन्हें न्यायालय परिसर के बाहर बातचीत के बहाने बुलाया। आरोपी एक मामले में बात करने का हवाला देकर उन्हें अपने वाहन में बैठाकर ग्राम बिठुड़ा ले गए। सहयोगी को फोन कर दी सूचना गांव पहुंचने के बाद संजय राठी ने मौका पाकर अपने एक सहयोगी को फोन किया और पूरी घटना की जानकारी दी। सहयोगी ने तत्काल डीडवाना थाना प्रभारी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर अधिवक्ता को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। रुपयों के लेनदेन का मामला प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना का संबंध रुपयों के आपसी लेनदेन से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि झुंझुनूं कोतवाली के एक पुराने मामले में श्यामलाल आरोपी था और उसके निपटारे के दौरान हुए लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी मामले संबंधी बातचीत के लिए आरोपियों ने वकील को अपने साथ ले जाने की बात कही थी। पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पीड़ित को सुरक्षित बरामद कर लिया। उन्होंने पुष्टि की कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।
रायपुर में ट्रक की चपेट में आए दो मजदूर:एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल, ओडिशा पासिंग ट्रक जब्त
रायपुर में सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने दो मजदूरों की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र रिंग रोड नंबर 3 मोड़ के पास की है। जानकारी के मुताबिक, देवराज राऊत अपने चाचा सनत राऊत के साथ ग्राम शारदापुर, थाना बेलटुकरी, जिला नुआपाड़ा (ओडिशा) से बाइक (CG-06-GY-7154) पर कुम्हारी (सिलतरा) काम पर जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे मंदिर हसौद के पास रोड क्रॉस करते समय रायपुर की ओर से आ रही ट्रक (OD-03-AE-9904) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़ हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े। देवराज को कंधे और पैर में चोटें आईं, जबकि सनत राऊत के गाल और गर्दन पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही एम्बुलेंस पहुंची। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज दोनों को पीएचसी मंदिर हसौद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सनत राऊत को मृत घोषित कर दिया। जबकि देवराज का इला जारी है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।
बूंदी के नैनवां इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार बिजली कटौती से नाराज चार गांवों के किसानों ने मंगलवार दोपहर 33 केवी विद्युत ग्रिड स्टेशन पर हंगामा किया। किसानों ने ग्रिड पर पहुंचकर फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद करवा दी, जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था अस्थायी रूप से ठप हो गई। भावपुरा, चेनपुरिया, धीरपुर और सुवानिया गांवों के किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचाई सीजन में उन्हें एक घंटे के लिए भी थ्री-फेज बिजली उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है, जिससे फसलें सूखने की कगार पर हैं। कर्मचारियों से बहस, ग्रिड के अंदर घुसे किसान किसान मंगलवार दोपहर 12 बजे ग्रिड स्टेशन पहुंचे।ग्रिड पर तैनात कर्मचारी ने लोड सेटिंग की समस्या को बिजली बाधित होने का कारण बताया। किसानों ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद कनिष्ठ अभियंता संजय मीणा मौके पर पहुंचे। इसी दौरान किसान ग्रिड के अंदर घुस गए और कर्मचारी से फीडरों की बिजली बंद कराई। इससे कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। रात 10:30 बजे प्रशासन पहुंचा, आधे घंटे चर्चा के बाद समझौता सूचना मिलते ही प्रशासन और ऊर्जा विभाग सक्रिय हुए। रात 10:30 बजे नैनवां प्रधान पदम नागर, संबंधित विभागों के अधिकारी और नैनवां थाना अधिकारी कमलेश शर्मा मौके पर पहुंचे और किसानों से बात की। आधे घंटे की वार्ता के बाद समझौता हुआ। लाउडस्पीकर के माध्यम से उच्च अधिकारियों से बातचीत कर किसानों को आश्वासन दिया गया कि 5 दिसंबर के बाद नैनवां क्षेत्र में बिजली सप्लाई व्यवस्था सुधारी जाएगी। इसी दौरान बूंदी के एसी से भी फोन पर चर्चा की गई और समाधान का भरोसा मिला। आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। ये थी किसानों की मांग
सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी: आज होंगे दो मुकाबले:महाराष्ट्र इलेवन,लखनऊ ने जीते शुरुआती मैच
अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हो गई। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए, जिनमें महाराष्ट्र इलेवन और एक्सीलेंस स्पोर्ट्स सेंटर लखनऊ ने जीत दर्ज की। यह प्रतियोगिता ग्वालियर नगर निगम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के पहले मैच में महाराष्ट्र इलेवन ने नवल टाटा जमशेदपुर को 4-0 से हराया। महाराष्ट्र की ओर से कार्तिक ने दो गोल किए, जबकि अनिकेत और वेंकटेश ने एक-एक गोल दागा। ग्वालियर पर भारी पड़ा लखनऊ दूसरा मुकाबला एक्सीलेंस स्पोर्ट्स सेंटर लखनऊ और डीएचए ग्वालियर के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीमें 5-5 गोल के साथ बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में लखनऊ ने ग्वालियर को 3-1 से हराकर मैच जीत लिया। ग्वालियर के लिए निखिल ने दो, चिराग और शैलेंद्र ने एक-एक गोल किया। लखनऊ की टीम से प्रशांत और उज्ज्वल ने महत्वपूर्ण गोल किए। आज होंगे दो मुकाबले प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच सुबह 11:30 बजे स्पोर्ट्स हॉस्टल पनपोश और साई मणिपुर के बीच होगा। दूसरा मुकाबला दोपहर 2 बजे साई राउरकेला, ओडिशा और एएससीबी जालंधर के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 18 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें सीटीसी मुंबई, आर्मी इलेवन नई दिल्ली, झारखंड 11, सेंट्रल रेलवे मुंबई, नेवी मुंबई और साई मणिपुर जैसी टीमें शामिल हैं।
अलवर शहर में मंगलवार रात भगत सिंह सर्किल के निकट तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को इतनी तेज टक्कर दी कि रिक्शा बिखर गया। रिक्शा के दो टुकड़े हो गए। रिक्शा के ड्राइवर को कार करीब 200 मीटर तक घसीटते ले गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक ई-रिक्शा चालक लोकेश है। जो अलवर शहर में बांस वाली गली बजाजा बाजार का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शी ई रिक्शा चालक बाबू सिंह ने बताया कि वह रात को सवारी छोड़कर भगत सिंह सर्किल की तरफ आ रहा था। रास्ते में उसे स्कमी दो के कट के पास ई-रिक्शा बिखरा हुआ मिला। करीब 200 मीटर आगे आया तो एक व्यक्ति गंभीर घायल हालत में पड़ता था। जो ई रिक्शा से करीब 200 मीटर दूर पड़ा मिला। बाद में पता चला कि ई-रिक्शा को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर दी। उसके बाद कार वाला मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट के बाद ई रिक्शा चालक काफी देर तक रोड पर पड़ा रहा। जब दूसरा रिक्शा वाला बाबू सिंह आया तो उसने कुछ लोगों को घायल लोकेश के आसपास देखा। लेकिन कोई उसे ले जाने को तैयार नहीं था। लेकिन लोकेश उसे अस्पताल ले जाने को तैयार हुआ। आसपास के लोगों ने घायल को उसके रिक्शा में पटका। उसके बाद अस्प्ताल लेकर गए। अस्पताल ले जाने तक लोकेश थोड़ा बहुत बोल रहा था। लेकिन बाद में बेहोश हो गया। जिसे अलवर से जयपुर रैफर कर दिया। बाद में पता चला कि उसने दम तोड़ दिया। रात को ही पुलिस को सूचना दी गई। अब पुलिस आरोपी कार चालक का पता लगाने में लगी है।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले RPF के हेड कॉन्स्टेबल की छत्तीसगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। रायगढ़ में आरपीएफ पोस्ट के भीतर ड्यूटी के दौरान हुए विवाद में एक आरपीएफ जवान ने अपने ही हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा पर गोली चला दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाला हेड कॉन्स्टेबल एस. लादेर जांजगीर-चांपा के भाटापारा का रहने वाला है। बताया गया कि दोनों बैचमेट थे और उनकी ड्यूटी रात में लगी थी। सुबह करीब 4 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ और एस लादेर ने पीके मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर दिए, जिससे उनकी मौत हो गई। देखिए मौके की 5 तस्वीरें... घटना के बाद आरपीएफ पोस्ट को किया गया सीलघटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, अभी आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया है और किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। बिलासपुर आईजी मुनव्वर खुर्शीद भी RPF पोस्ट पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। वहीं थाने के दरवाजे बंद कर भीतर अधिकारी जांच कर रहे हैं। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। मृतक के परिजन अंदर ही हैं। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। आरपीएफ पोस्ट में सुबह से अफरा-तफरी मची थीRPF पोस्ट के पास अपनी दुकान चलाने वाले श्याम सरकार के मुताबिक उन्होंने गोली चलने की आवाज तो नहीं सुनी, लेकिन सुबह लगभग 6 बजे उन्हें पोस्ट में हुई घटना की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि सुबह पोस्ट में हड़कंप मचा हुआ था। दोनों बैचमेट थे, 2001 में एक साथ जॉइनिंग की थी जानकारी के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा और एस. लादेर एक ही बैच के थे। दोनों ने 2001 में आरपीएफ जॉइन किया था। इनके बीच दोस्ती भी थी। मृतक पीके मिश्रा करीब साढ़े 3 साल पहले अनूपपुर से ट्रांसफर होकर रायगढ़ गए थे।
भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने केंद्रीय राज्य रेल रवनीत बिट्टू को 17.62 लाख रुपए का रिकवरी नोटिस जारी किया है। आरोप है कि नंगल टाउनशिप कॉलोनी में बीबीएमबी के दो मकान 45-I और 48-I अब भी बिट्टू के नाम पर दर्ज हैं और इन्हें बिना वैध अनुमति के कब्जे में रखा गया है। बिट्टू को ये मकान उनके कांग्रेस सांसद (आनंदपुर साहिब, 2009-14) कार्यकाल में अलॉट हुए थे। खास बात यह है कि इनमें से एक मकान (48-I) आज भी कांग्रेस कार्यालय के रूप में इस्तेमाल हो रहा है। बार-बार नोटिस, पर कोई जवाब नहीं बीबीएमबी सूत्रों के अनुसार, बिट्टू को इन मकानों को खाली करने के लिए कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अवैध कब्जे के चलते बोर्ड ने इन पर पेनल रेंट लगाना शुरू कर दिया था। किराया न चुकाए जाने पर अब 17.62 लाख रुपए की रिकवरी नोटिस भेजी गई है। सूत्रों का कहना है कि मंत्री द्वारा अभी तक इस नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया गया। फोन कॉल और वॉट्सऐप मैसेज पर भी उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बिट्टू बीजेपी में, पर कांग्रेस ऑफिस अब भी उनके नाम पर सितंबर में मामला तब तूल पकड़ गया, जब खुलासा हुआ कि नंगल का कांग्रेस कार्यालय अब भी बिट्टू के नाम पर रजिस्टर्ड है। जबकि वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा चुके हैं और अब केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं ने इस मुद्दे पर असहजता जताई, जबकि विरोधियों ने इसे बड़ा राजनीतिक हथियार बना लिया है। ‘मीटर मेरे नाम पर है, बिल भी समय पर भरते हैं’- राणा पूर्व पंजाब विधानसभा स्पीकर केपी राणा, जिनकी टीम इस ऑफिस को मैनेज करती है, ने कहा कि“अलॉटमेंट भले बिट्टू के नाम पर हो, पर बिजली मीटर मेरे नाम पर है और बिल नियमित भरे जाते हैं।” कांग्रेस का यह दफ्तर वर्षों से क्षेत्रीय गतिविधियों का केंद्र रहा है। रणनीति बैठकें, जनसंपर्क कार्यक्रम और संगठनात्मक कामकाज यहीं से होते रहे हैं। चुनावी मौसम में बढ़ी सिरदर्दी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के करीब आते ही यह मुद्दा राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा रहा है। बीबीएमबी द्वारा भेजे गए रिकवरी नोटिस से मामला और गर्मा गया है, जिससे कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें पैदा हो रही हैं।
सट्टा मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस ने नीरज जैन को गंजबासौदा से पकड़ा
अशोकनगर कोतवाली पुलिस ने सट्टा प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी नीरज जैन को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत की गई। 24 फरवरी को कोतवाली पुलिस ने सट्टा अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत 10 लोगों पर केस दर्ज किया था। इनमें गौरव जैन, गौरव श्रीवास्तव, शुभम नामदेव, सौरभ विजौले, सौरभ लोधी, रवि नामदेव, भानु नामदेव, चेतन नामदेव, हर्ष महाराज और चिराग जैन शामिल थे। गंजबासौदा से पकड़ा गया नीरज जैन फरार चल रहा आरोपी नीरज जैन (43) मूल रूप से प्राणपुर, थाना चंदेरी का निवासी है। पुलिस ने उसे विदिशा जिले के गंजबासौदा स्थित सिटी सेंटर क्षेत्र से पकड़ा। वह लंबे समय से अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। नीरज की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक नवल शर्मा और आरक्षक अवनीश दोहरे का बड़ा योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुआ, सट्टा और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
यूपी के मेरठ में मंगलवार देर रात BLO मोहित चौधरी ने जहर खा लिया। परिवार वालों का कहना है कि वो काम के अधिक दबाव से परेशान थे। उसे गंभीर हालत में गढ़ रोड स्थित लोकप्रिय अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक बनी है। मुंडाली के मुरलीपुरा गांव निवासी मोहित सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। वह पल्लवपुरम में BLO का काम भी संभाल रहे हैं। मोहित की पत्नी ने बताया कि सुपरवाइजर मोहित को बार-बार फोन कर परेशान कर रहे हैं। सस्पेंड कराने की धमकी दे रहे हैं। उधर, हाथरस में SIR ड्यूटी में लगे एक और टीचर BLO की मौत हो गई। मंगलवार सुबह BLO कमलकांत शर्मा को हार्टअटैक आ गया। वो अपने घर पर ही चक्कर खाकर गिर पड़े। परिवारवाले उन्हें अलीगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही डीएम अतुल वत्स परिवार से मिलने पहुंचे। घर में फर्श पर बैठकर परिवार को ढांढस बंधाया। कमलकांत की पत्नी नीलम शर्मा ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के बहुत फोन आते थे। काम का बहुत दबाव था। वो बहुत टेंशन में थे। हम समझाते थे कि इतना परेशान न हो। ज्यादा हो तो नौकरी छोड़ दो। कानपुर के आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में SIR काम के दौरान महिला BLO शाहिदा परवीन के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि रिजवी रोड पर फॉर्म वितरित करते समय मोहल्ले का युवक मोहम्मद नईम ने सरकारी काम में बाधा डाली, विरोध करने पर गाली-गलौज कर लोगों को भड़काने लगा। BLO की शिकायत पर देर रात बेकनगंज थाने में मोहम्मद नईम के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 3 तस्वीरें देखिए- यूपी में अब तक 9 BLO की जान गईयूपी में अब तक कुल 9 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत हो चुकी है। 3 ने सुसाइड किया, 4 की हार्टअटैक और 1 की ब्रेन हेमरेज से मौत हुई। वहीं, संभल में SIR ड्यूटी में लगे सहायक बीएलओ अरविंद कुमार (40) की सोते-सोते मौत हो गई थी। इस बीच गोंडा की एक महिला BLO आरती देवी और नीलम मिश्रा को समय से पहले SIR पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। दोनों ने 2 महीने के बच्चे को गोद में लेकर अपने बूथ पर काम पूरा किया। बूढ़ादेवर गांव के प्राथमिक स्कूल बूथ पर तैनात शिक्षामित्र आरती ने बताया- 12-13 दिन में काम पूरा किया। बूथ में 781 वोट दर्ज थे। 2 दिन घर-घर जाकर फॉर्म बांटे। इसके बाद कैंप लगाकर फॉर्म भरवाए। यूपी में SIR से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
धौलपुर-कौलारी और खेरागढ़ को जोड़ने वाले राजमार्ग पर पार्वती नदी पर बनी रपट टूट गई, जिसके चलते मंगलवार शाम करीब 6 बजे एक बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। सैंपऊ उपखंड के टहरी का पुरा मालौनीखुर्द के पास बने इस जर्जर रपट पर बोलेरो फंसने के बाद पलटने से बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो धौलपुर से कौलारी की ओर जा रही थी तभी खराब रपट पर चढ़ते ही गाड़ी रपट में फंस गई। ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बोलेरो को बाहर निकालकर उसमें बैठे 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शी विशंवर दयाल कुशवाहा ने बताया कि बोलेरो में सवार लोग टहरी के प्रताप सिंह त्यागी के रिश्तेदार थे। रपट पूरी तरह खोखली, नए पुल का काम वर्षों से अधूरा स्थानीय लोगों के मुताबिक यह रपट काफी पुरानी और बेहद जर्जर स्थिति में है। नए पुल का निर्माण कर रही फर्म ने रपट को अंदर से खोदकर और दीवारें तोड़कर इसे खोखला कर दिया, जिससे यह और भी खतरनाक हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण पुल का निर्माण कई वर्षों से रुका हुआ है। स्थानीय निवासी डीके कुशवाहा ने बताया कि इस मार्ग से हर दिन हजारों लोग और भारी वाहन गुजरते हैं, जिनमें राजस्थान रोडवेज की बसें (धौलपुर डिपो से बसई नवाब, आगरा, दिल्ली रूट) भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोहरे का मौसम शुरू होने से पहले रपट की तुरंत मरम्मत जरूरी है, वरना बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन से वैकल्पिक मार्ग और तुरंत सुधार की मांग ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द पुल की मरम्मत कराए और तब तक यात्रियों की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाए। हालांकि, अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
टमाटर व्यापारी 2.62 लाख रुपए लेकर मुकरा:किसान को पेमेंट देने से किया इनकार, सिरसौद थाने में FIR
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में एक टमाटर व्यापारी द्वारा किसान से 2.62 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ग्राम रामखेड़ी निवासी किसान विनोद रावत (26) ने उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी व्यापारी करण कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। किसान विनोद रावत के अनुसार, व्यापारी करण कुमार उसकी पिकअप वाहन (UP 75 BT 4959) से खेत से कुल 317 क्रेट टमाटर ले गया था। इन टमाटरों की कुल कीमत 3,62,070 रुपये थी। किसान ने पुलिस को क्रेटवार कीमत के कैश मेमो भी सौंपे हैं। व्यापारी ने इस रकम में से किसान को 1 लाख रुपये का भुगतान किया, जबकि 2,62,070 रुपये बकाया रह गए। विनोद रावत ने बताया कि जब उसने बकाया राशि के लिए व्यापारी को फोन किया, तो पहले उसने बाहर होने का बहाना बनाया। हालांकि, 30 नवंबर को दोबारा बात करने पर व्यापारी ने साफ इनकार कर दिया और कहा, मैं अब तुम्हारा कोई पैसा नहीं दूंगा, जहां जाना है वहां चले जाओ। किसान ने इसे अपने साथ हुई अमानत में खयानत और धोखाधड़ी बताते हुए सिरसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आईआईटी जोधपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विवेक विजयवर्गीय को करीब 6 साल पुराने रेप मामले में नोएडा की अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश एवं त्वरित न्यायालय द्वितीय प्रिया सिंह की अदालत ने सजा सुनाई है। साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। डॉ. विवेक के खिलाफ 6 जून 2019 में नोएडा के सेक्टर-20 थाने में आईपीसी की धारा 376 में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इसमें पीड़िता ने नोएडा के सेक्टर 19ए में फिल्मसिटी स्थित एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के गेस्ट हाउस में रेप का आरोप लगाया था अदालत ने कहा- विश्वास तोड़कर अपराध किया अदालत ने फैसला सुनाते हुए घटना को महिलाओं के प्रति गंभीर और योजनाबद्ध अपराध माना। आरोपी को सजा सुनाए जाने के बाद एडवोकेट ने कहा कि विवेक के माता-पिता बुजुर्ग और बीमार हैं। अदालत ने अभियोजन पक्ष को सही ठहराकर 10 साल की कैद सुनाई। 25 साल पुरानी पहचान, साथ काम भी कर चुके हैं पीड़िता गणित से एमएससी है, उनकी डॉ. विवेक से साल 2000 से पहचान थी। दोनों कुछ समय साथ काम भी कर चुके हैं। पीड़िता ने एफआईआर में बताया था कि नौकरी लगवाने का झांसा देकर गेस्ट हाउस में बुलाया। बाद में जबरदस्ती की और गला दबाकर धमकाया। पुलिस ने प्रोफेसर को उसी दिन गिरफ्तार किया था। 25 सितंबर 2019 को आरोप तय हुए थे। डॉ.विवेक को आईआईटी जोधपुर ने जून 2019 में ही निलंबित कर दिया था। इसके कुछ महीने बाद सेवा में वापस ले लिया गया था।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार रात बड़ा हादसा टल गया। बिलासपुर-पेंड्रा रोड स्थित केंदा घाटी में एक यात्री बस मोड़ पर कंक्रीट वॉल से टकराकर बेकाबू हो गई और पेड़ के सहारे लटकते हुए पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 5 यात्री घायल हुए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर है। बस के ठीक बाजू में लगभग 40 फीट गहरी खाई थी। अगर बस खाई में गिरती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। घटना कोटा थाना क्षेत्र के केंदा चौकी क्षेत्र की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल, दीप ट्रैवल्स की बस बिलासपुर और मरवाही के बीच चलती है। मंगलवार शाम बस (CG 10 G 0336) मरवाही से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। बस को ड्राइवर अर्जुन कश्यप चला रहा था और उसमें 31 यात्री सवार थे। देर शाम पेंड्रा और गौरेला होते हुए बस कारीआम के आगे केंदा घाटी पहुंची। जहां जर्जर सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते रोड की स्थिति बेहद खराब हो गई है। ऐसे में फिसलन और गड्ढों की वजह से वाहनों के खाई में गिरने का खतरा बना रहता है। कांक्रीट वॉल से टकराकर पेड़ पर लटक गई बस घाटी में जगह-जगह खतरनाक मोड़ हैं। जर्जर सड़क पर एक मोड़ में बस बेकाबू हो गई और देखते ही देखते सड़क किनारे बनी कंक्रीट दीवार से टकराते हुए पेड़ के सहारे दो पहियों पर लटक गई। इससे भीतर बैठे यात्री एक तरफ गिर पड़े। हादसे में ग्राम केंदा सेमरी निवासी यशपाल कंवर (20) को गंभीर चोटें आईं, जबकि पांच अन्य यात्री भी घायल हो गए। एक की मौत, कूदकर भाग निकला ड्राइवर हादसे के बाद डरे-सहमे यात्रियों ने एक-दूसरे की मदद करते हुए किसी तरह बस से बाहर निकलना शुरू किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इससे पहले ड्राइवर बस से कूदकर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। घायल यात्री यशपाल को एम्बुलेंस से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक, यशपाल अपने रिश्तेदार के घर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मुरमुर गया हुआ था। उधर, बेलगहना चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पेड़ नहीं होता तो 40 फीट गहरी खाई में गिर जाती बस बस में सवार यात्री राजकुमार ने बताया कि घाटी में सड़क बेहद खराब है, इसके बावजूद ड्राइवर तेज रफ्तार से बस चला रहा था। जैसे ही बस घाट पर मुड़ी और पहिया गड्ढे में पड़ा, वाहन बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गया। इसके बाद बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई। कंक्रीट वॉल से टकराने के बाद बस पेड़ के सहारे लटक गई, वरना यात्रियों से भरी बस सीधे 40 फीट गहरी खाई में गिर सकती थी। ........................................... हादसे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... फॉर्च्यूनर से 2 बच्चों को कुचलने का LIVE VIDEO: टक्कर से 2 फीट हवा में उछले, 20-30 मीटर घसिटाए, एक की मौत, दूसरा वेंटिलेटर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने साइकिल सवार 2 बच्चों को कुचल दिया, जिससे एक बच्चे की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। वहीं दूसरे की हालत नाजुक है। बच्चा वेंटिलेटर पर है। घायल बच्चे के सिर में गहरी चोटें आई हैं। मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...
मैहर पुलिस ने 3 किलो 906 ग्राम अवैध गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से गांजा बिक्री से अर्जित 2 लाख 3 हजार 710 रुपए नकद और एक 32 बोर की देसी रिवाल्वर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। यह कार्रवाई रीवा आईजी गौरव राजपूत के 'ऑपरेशन प्रहार 2.0' अभियान के तहत की गई। मंगलवार को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी सुनील उर्फ पटवारी चौधरी के चंडीगंज कटरा मोहल्ला स्थित घर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से गांजा और नकदी जब्त की। आरोपी पर लिस्टेड गुंडा है, पहले से 28 मामले दर्ज पुलिस ने देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस उससे गांजे के स्रोत के संबंध में पूछताछ कर रही है। यह भी बताया गया कि आरोपी के खिलाफ मैहर कोतवाली थाने में पहले से 28 विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं और वह थाने का लिस्टेड गुंडा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे गांजा शिवम पयासी निवासी हिनौता कला, थाना कोतवाली की ओर से सप्लाई किया जाता था। इस जानकारी के आधार पर शिवम प्यासी के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी सुनील उर्फ पटवारी चौधरी, पिता परदेशी चौधरी (41 वर्ष), निवासी चंडीगंज कटरा मोहल्ला, मैहर को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही भी की जाएगी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी, एसआई संतोष उलाड़ी, कुलदीप पटेल, आरक्षक राजेंद्र सिंह, शिवम तिवारी, सोमेश परिहार, गुड्डू यादव, जय बागरी और सुशील द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।
जालौन में तेज रफ्तार बाइक रोड साइड में बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो नाबालिगों समेत तीन दोस्तों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। तीनों दोस्त एक ही गांव के रहने वाले थे। रात में यज्ञ-भागवत कथा के भंडारे में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। लौटते समय जल्दी घर पहुंचने के लिए तीनों गांव के कच्चे रास्ते का शॉर्ट कट चुना। इसी दौरान एक गढ्ढे में उनकी बाइक उछलकर अनियंत्रित हो गई और बिजली पोल से टकरा गई। तीनों उछलकर दूर जा गिरे। रास्ता सूनसान होने के कारण तीनों काफी देर तक लहूलुहान हालत में तड़पते रहे। जब राहगीरों की नजर उनपर पड़ी, तो अस्पताल के लिए भेजा। बीच रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई। घटना उरई जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर सिरसा कलार थाना क्षेत्र की है। 3 तस्वीरें देखिए... पूरा मामला विस्तार से पढ़िए... सिरसा कलार थाना क्षेत्र के हंथना बुजुर्ग गांव के रहने वाले अंशुमान परिहार (18) पुत्र संतराम, अंकित साकवार (17) पुत्र कमलेश और कृष्ण कुमार विश्वकर्मा (17) पुत्र सुनील मंगलवार शाम 7 बजे घर से एक किलोमीटर दूर गधेला गांव गए हुए थे। जहां तीनों 11 कुंडीय यज्ञ-भागवत कथा के भंडारे में शामिल हुए थे। रात करीब 9 बजे तीनों टीवीएस राइडर बाइक से गांव की ओर लौट रहे थे। जल्दी घर पहुंचने के लिए तीनों ने मेन रोड की बजाय गांव की कच्ची सड़क पकड़ ली। इसी दौरान उनकी बाइक कच्चे रास्ते में बने गहरे गड्ढों व खंदक में फंसकर अनियंत्रित हो गई और सीधा सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। हादसा इतना खौफनाक था कि तीनों किशोरों ने मौके पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। सिर के बल पोल से टकराए, मौके पर पड़े तड़पते रहेटक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। तीनों किशोर सिर के बल पोल से टकराए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे पड़े तड़पते रहे। भंडारे से लौट रहे लोगों ने चीख-पुकार सुनकर उन्हें देखा और तुरंत ग्रामीणों व ग्राम प्रधान को जानकारी दी। पुलिस पहुंची, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दमसूचना पर सिरसा कलार थाना प्रभारी परमेन्द सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस बुलाई गई और तीनों को जिला मेडिकल कॉलेज भेजा जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने देर रात तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गांव में मातम, खराब रास्ते और अंधेरे पर उठा सवालएक साथ तीन युवा बेटों की मौत से गांव हंथना बुजुर्ग में कोहराम मचा हुआ है। परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि कच्चे रास्ते पर पूरी तरह से अंधेरा रहता है। एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। कई जगहों पर गढ्ढे हैं। जिसके कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार होते हैं। इस रास्ते के पक्कीकरण के लिए कई बार मांग की जा चुकी है। -------------------------------- ये खबर भी पढ़िए... 40 हजार के लिए दोस्त का सिर कुल्हाड़ी से काटा:न्यूड कर धड़ और सिर अलग-अलग फेंका; गोरखपुर में कातिल का कबूलनामा 'अंबुज ने मुझे एक अवैध पिस्टल 40 हजार रुपए में दी थी। वह खराब थी। मैंने पैसे मांगे तो विवाद हो गया। दोस्तों के साथ मिलकर बेसबॉल और डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। फिर उसे कार में डाल लिया। मैंने गला दबा कर मार डाला। फिर कार के अंदर ही कुल्हाड़ी से अंबुज की गर्दन काटकर अलग कर दी। उसकी पहचान न हो, इसलिए न्यूड कर दिया। हाथ में बंधे रक्षा सूत्र उतार दिए। दाएं हाथ की बीच की अंगुली में अंगूठी पहने था, उसे काटकर अलग कर दिया। शव को लेकर हम लोग 50 किमी दूर महराजगंज जिला पहुंचे। श्यामदेउरवां में नहर किनारे झाड़ियों में सिर फेंका। 10 किमी. दूर अंबुज का धड़ भी फेंक दिया।' पूरी खबर पढ़िए...
खंडवा के माता चौक इलाके में एक छात्रा के बेडरूम में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर अलमारी से 35 हजार रुपए नकदी और दो कीपैड मोबाइल चुरा ले गया। वारदात के वक्त छात्रा और उसका परिवार शादी समारोह में शहर से बाहर गया हुआ था। जानकारी के मुताबिक 8 दिन बाद लौटने पर चोरी का पता चला। पड़ोसी की सूचना पर खुलासा हुआ कि घर में रहने वाले किरायेदार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी शहर का नामी चोर है, जिसके खिलाफ पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। 22 नवंबर को दिनदहाड़े हुई वारदात, 8 दिन बाद चला पतामामला थाना कोतवाली क्षेत्र के माता चौक इलाके का है। छात्रा संचिता सिंह राजपूत ने बताया कि चोरी की वारदात 22 नवंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे हुई थी। उस समय पूरा परिवार शादी में शहर से बाहर था। 8 दिन बाद जब परिवार घर लौटा, तो छात्रा को अपने बेडरूम का सामान बिखरा हुआ मिला। दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। अलमारी चेक करने पर उसमें रखे 35 हजार रुपए और दो मोबाइल गायब मिले। किरायेदार दीवार फांदते देखा गयाचोरी की खबर मोहल्ले में फैली तो एक पड़ोसी ने परिवार को बताया कि घटना वाले दिन उसने घर में रहने वाले किरायेदार नितेश (पिता आत्माराम ठाकरे) को दीवार फांदते हुए देखा था। छात्रा ने बताया कि उन्हें पहले से ही नितेश पर शक था क्योंकि वह आदतन अपराधी है। उस पर खंडवा के अलावा इंदौर में भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। साथी के साथ मिलकर की चोरी, केस दर्जजांच में सामने आया कि नितेश ने राहुल नामक एक अन्य युवक के साथ मिलकर चोरी की थी। छात्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी नितेश ठाकरे के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
लखनऊ में तड़के सुबह से धुंध छाई रही। इसके बाद मौसम साफ हो गया है। तेज धूप निकली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। तीन इलाकों की एयर क्वालिटी खराब लखनऊ में सुबह के समय 6 मॉनिटरिंग स्टेशनों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 196 है। तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र 264, लालबाग 219 और अलीगंज 210 रहा। गोमती नगर 187, अंबेडकर यूनिवर्सिटी 185 और कुकरैल पिकनिक स्पॉट का AQI 185 के साथ मॉडरेट लेवल में यलो जोन में बना हुआ है। मंगलवार को लखनऊ का औसत AQI 185 के साथ में मॉडरेट लेवल में रहा। 3 महीने पड़ेगी अधिक ठंड लखनऊ में इस बार ठंड सामान्य से ज्यादा सर्द रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर के दौरान प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 1-2 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि अधिकतम तापमान में भी 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि है कि भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में ला नीना परिस्थितियां अभी कमजोर होते हुए भी बनी हुई हैं और साथ ही हिंद महासागर का नकारात्मक इंडियन ओशन डाइपोल तटस्थ स्थिति की ओर बढ़ रहा है। इन दोनों मौसमीय प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से दिसंबर से फरवरी के बीच प्रदेश के बड़े हिस्से में औसत तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वांचल के दक्षिणी हिस्से को छोड़कर प्रदेश के ज्यादातर भागों में शीतलहर के दिनों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो सकती है। जहां प्रदेश में औसत 4 से 6 दिन शीतलहर का रहता है, वहीं इस बार कई जिलों में शीतलहर के दिन इस औसत से 2 से 5 दिन तक अधिक रिकॉर्ड हो सकते हैं। लखनऊ में पांच दिनों का संभावित तापमान दिनांक अधिकतम न्यूनतम 3 दिसंबर 26 9 4 दिसंबर 25 8 5 दिसंबर 25 8 6 दिसंबर 25 9 7 दिसंबर 25 9 लखनऊ में 10 दिन का औसत AQI दिनांक AQI जोन 23 नवंबर 183 यलो 24 नवंबर 208 ऑरेंज 25 नवंबर 219 ऑरेंज 26 नवंबर 172 यलो 27 नवंबर 184 यलो 28 नवंबर 154 यलो 29 नवंबर 124 यलो 30 नवंबर 133 यलो 1 दिसंबर 139 यलो 2 दिसंबर 185 यलो लखनऊ में पिछले 7 दिनों में दर्ज तापमान दिनांक अधिकतम न्यूनतम 1 दिसंबर 25.6 10.6 30 नवंबर 26.6 12.8 29 नवंबर 27.7 12.1 28 नवंबर 27.6 11 27 नवंबर 27.5 11.7 26 नवंबर 26.4 10 25 नवंबर 25.6 11.9
एसआईआर डिजिटाइजेशन का सौ फीसदी का पूरा करने पर बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में 45 में बीएलओ को प्रतीक प्रशस्ति पत्र दिया गया। टीना डाबी ने कहा- निर्धारित समय से पहले मैपिंग ओर डिजिटाइजेशन पूरा करने वाले बीएलओ सुपरवाइजर वास्तव में सम्मान और बधाई के हकदार है। यह एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कार्य है। जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने कहा बीएलओ को कार्य में तेजी लाने और समय सीमा से पूर्व लक्ष्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। मतदाता सूची का नवीनीकरण केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एसआईआर-2026 और मतदाता सूची नवीनतम कार्य को निर्धारित समय से पहले पूरा करना आवश्यक है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित नहीं रहे। बीएलओ सुपरवाईजर एवं उनकी टीम की ईमानदारी, जिम्मेदारी और समयबद्धता से कार्य करने की सराहना करते हुए कहा कि जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सुपरवाईजर को प्रेरणा एवं प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जा रहा है, जिससे टीम भावना को बढ़ावा मिलता है और कार्य के प्रति निष्ठा मजबूत होती है। इस दौरान शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाले 45 बीएलओ सुपरवाईजर को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, उपखण्ड अधिकारी यशार्थ शेखर, यक्ष चौधरी, तहसीलदार सुनील कुमार समेत निर्वाचन शाखा के विभिन्न कार्मिक उपस्थित रहे। यह हुए सम्मानित सम्मान समारोह के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी ने गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से भागीरथराम, कंवरलाल, किशनाराम, ईशराराम, दयाराम, मदनलाल, लाखाराम, मोहनलाल चौधरी, सवाईराम सुथार, खेमराज, ठाकराराम, हरखाराम, चतरसिंह, चेतनराम, नारायण दान, चूनाराम चौधरी, मोहनलाल विश्नोई, तोलाराम, सोहनलाल विश्नोई, जगमालराम, शिव विधानसभा क्षेत्र से देवप्रतापसिंह, मोहनलाल, रेंवताराम, चतरसिंह, बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से अमराराम, गणपतसिंह, राजूसिंह, प्रवीण कुमार, मोहनलाल सुथार, सवाईराम, जोगाराम, जैसाराम, देवाराम चौधरी, श्रवण कुमार, सुखदेव सुथार, चौहटन विधानसभा क्षेत्र से मदरूपाराम, कानाराम, उम्मेदाराम, दलपत बेनिवाल, पेमाराम सियाग, चोलाराम, धर्माराम चौधरी, रमेश कुमार चौहान, भोमाराम जाखड़ को सम्मानित किया गया।
सिरसा जिले में नाबालिग लड़की के मिसिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक उसे भाग ले गया। यह आरोपी दूसरे पड़ोसी गांव के रहने वाले युवक पर है। दोनों का कुछ दिन से आपस में संपर्क था और बातचीत होती थी। इसका पता परिजनों को चल गया। ऐसे में युवक मौका पाकर लड़की को भगा ले गया। दोनों कुछ दिनों से आपस में संपर्क में थे परिजनों का आरोप है कि युवक ने उनकी लड़की को अपनी बातों के जाल में बहला कर झांसे में ले लिया। इसके बाद से लड़की का कोई पता नहीं चल पाया है। मामले में लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने युवक पर केस दर्ज कर लिया और जांच जारी है। अभी लड़की का कोई पता नहीं चल पाया है। युवती की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस को दी शिकायत में एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं। रविवार को सभी घर पर ही थे। उसकी नाबालिग बेटी घर से चली गई। उसका आसपास और रिश्तेदारी में पता किया, पर नहीं मिली। उनको शक है कि दूसरे गांव के युवक के साथ गई है और वहीं युवक उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है। उनकी बेटी को कहीं उसी ने छिपा रखी है और वह नाबालिग है। घर से जाते समय उसने लोअर पहना हुआ था। ऐसे में उसकी तलाश की जाए।
सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने धान के अवैध परिवहन और उपार्जन पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। जिले के सभी सीमावर्ती मार्गों पर चेकपोस्टों पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से अवैध रूप से धान लाकर समर्थन मूल्य पर बेचने का प्रयास करने वालों पर पूर्णतः रोक लगाई जाएगी। इन चेकपोस्टों में बैढ़न से बीजपुर मार्ग पर बलसोता वन बैरियर, बैढ़न से सूरजपुर और बिहारपुर मार्ग पर झांझी बैरियर, बैढ़न से शक्तिनगर मार्ग पर जयंत एवं तेलगवां बैरियर, और मोरवा से अनपरा मार्ग पर खनहना बैरियर शामिल हैं। इन स्थानों पर वन विभाग और मंडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों को चेकपोस्ट पर लगातार रहने की निर्देश इसके अतिरिक्त, माड़ा से रामगढ़ (छत्तीसगढ़) स्थित बिंदूल बैरियर और चितरंगी से घोरावल मार्ग पर चितावल बैरियर पर भी टीमें लगाई गई हैं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित चेकपोस्टों पर लगातार मौजूद रहें। उन्हें बाहरी राज्यों से आने वाले धान और मोटे अनाज के वाहनों की कड़ी निगरानी करने को कहा गया है। खाद्यान्न परिवहन से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति और वाहन का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। किसी भी संदेहास्पद या अवैध परिवहन की स्थिति में तत्काल संबंधित एसडीएम और पुलिस थाने को सूचित करने के आदेश दिए गए हैं। यह अभियान उपज खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और किसानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसका लक्ष्य अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाना है।
नर्मदापुरम जिले के जामुनडोल गांव में 13 साल के स्कूली छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। मंगलवार को स्कूल जाते समय बदमाशों ने बच्चे को अगवा कर लिया। लेकिन बच्चे की सूझबूझ और हिम्मत ने उसे किडनैपर के चंगुल से बचा लिया। जानकारी के मुताबिक, केसला थाना क्षेत्र के ग्राम जामुनडोल से 13 साल का बच्चा कालाआखर स्कूल जाने के लिए निकला था। रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर इटारसी रेलवे स्टेशन तक ले आए। ट्रेन धीमी हुई तो लगा दी छलांगकिडनैपर की योजना बच्चे को ट्रेन से कहीं बाहर ले जाने की थी। उन्होंने बच्चे को ट्रेन में बैठा दिया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चली और उसकी गति धीमी थी, बच्चे ने जान जोखिम में डालकर छलांग लगा दी। ट्रेन से गिरने के कारण उसके सिर में चोट आई है। GRP ने कराया इलाज, परिजनों को सौंपाघायल बच्चे को देख जीआरपी ने उसे तत्काल इटारसी अस्पताल में भर्ती कराया और उसका इलाज करवाया। जीआरपी ने बच्चे से पूछताछ कर उसके परिजनों का पता लगाया। सूचना मिलते ही देर शाम परिजन, सरपंच दुर्गेश धुर्वे और सुमित सेलूकर जीआरपी थाना इटारसी पहुंचे। केसला थाने में ट्रांसफर हुआ केसजीआरपी थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि बालक ने बाइक पर बैठाकर लाने की बात कही है। उसके बयान लेकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। चूंकि घटना जामुनडोल (केसला थाना क्षेत्र) की है, इसलिए मामला केसला थाने को ट्रांसफर किया गया है। पुलिस रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
धौलपुर में आज तीन घंटे बिजली कटौती:बसेड़ी, बाड़ी, सरमथुरा में दोपहर 1 से 4 बजे तक नहीं होगी सप्लाई
धौलपुर जिले के बसेड़ी, बाड़ी और सरमथुरा क्षेत्रों में 3 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह व्यवधान करौली में नवनिर्मित 132 केवी जीएसएस दिंडोरा को चार्ज करने के लिए लाइन जोड़ने के कार्य के कारण होगा। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण की अधिशाषी अभियन्ता (220 केवी जीएसएस) संध्या चौहान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए 132 केवी जीएसएस दिंडोरा की लाइन को 132 केवी हिंडौन-बसेड़ी लाइन के लीलो पॉइंट के जम्पर से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस तकनीकी कार्य के कारण 132 केवी जीएसएस बसेड़ी, बाड़ी और सरमथुरा के अंतर्गत आने वाले समस्त 33 केवी शहरी एवं ग्रामीण फीडरों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।
जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र में चांधन गांव के पास स्थित ओवरब्रिज पर बीती रात करीब 12 बजे के बाद, सोनू गांव से चित्तौड़गढ़ जा रहा एक ट्रेलर अचानक आग का गोला बन गया। ट्रेलर में भीषण आग लगने के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और रात के वक्त लंबा जाम लग गया। कड़कड़ाती ठंड और अंधेरी रात में जब ट्रेलर धू-धू कर जल उठा, तो सड़क पर सनसनी फैल गई। अपनी जान को खतरे में देख, ड्राइवर भागचंद मीणा (40) ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत जलते हुए ट्रेलर से छलांग लगा दी और सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। ड्राइवर के कूदने की वजह से उसकी जान बच गई, हालांकि आग इतनी भीषण थी कि ट्रेलर के आगे के हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है। रात 12 बजे के बाद अचानक लगी आग घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सदर थाना के एएसआई मुकेश बीरा ने बताया- हम जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। रात 12 बजे के बाद हुए इस हादसे के कारण हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस टीम ने सबसे पहले पुल के दोनों तरफ से आने वाले ट्रैफिक को रोककर जाम को नियंत्रित करने का काम शुरू किया, ताकि अन्य वाहन इस भयावह हादसे की चपेट में न आ जाएं। इसके बाद, पुलिस दल ने पानी के टैंकर से और स्थानीय संसाधनों की मदद से जलते हुए ट्रेलर की आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान ड्राइवर भागचंद मीणा ने बताया- वो जैसलमेर के सोनू गांव से पत्थर की गिट्टी भरकर चित्तौड़गढ़ जा रहा था। रात को 12 बजे के बाद जैसे ही वो चांधन ओवरब्रिज के पास पहुंचा, अचानक इंजन से धुँआ उठा और आग लग गई। उसने जैसे तैसे ट्रेलर से कूद कर जान बचाई। लेकिन तब तक आग अचानक से बढ़ गई और उसने भीषण रूप ले लिया। आस पास चलती गाड़ियां रुक गई। थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर आई और एक पानी के टैंकर से आग को बुझाने के प्रयास किए मगर आग नहीं बुझी और आगे का हिस्सा पूरा जल गया। सदर पुलिस पहुंची, आग पर पाया काबू सदर थाना के ASI मुकेश बीरा ने बताया- पुलिस टीम ने सबसे पहले पुल के दोनों तरफ से आने वाले ट्रैफिक को रोककर जाम को नियंत्रित करने का काम शुरू किया, ताकि अन्य वाहन इस भयावह हादसे की चपेट में न आ जाएं। इसके बाद, पुलिस दल ने पानी के टैंकर से और स्थानीय संसाधनों की मदद से जलते हुए ट्रेलर की आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। त्वरित कार्रवाई की वजह से आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी और कड़ी मेहनत के कारण आग आसपास के क्षेत्रों या अन्य वाहनों तक नहीं फैली और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रेलर जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिवनी में वैन-बाइक की टक्कर, बाइक सवार घायल:मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर; दारोट गांव के पास हादसा
सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र में दारोट गांव के पास मंगलवार देर रात एक वैन और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जबलपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, एटीएम मशीनों में कैश डालने वाली एक वैन घंसौर से लखनादौन की ओर जा रही थी। इसी दौरान कहानी की तरफ से घंसौर जा रहे बाइक सवार संत कुमार इनवाती (40 वर्ष) से वैन की टक्कर हो गई। हादसे में संत कुमार इनवाती गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया। टीआई बोले- वैन की टक्कर से बाइक सवार घायल है सूचना मिलने पर घंसौर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि उन्हें एक बाइक चालक के घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और घायल के संबंध में और भी जानकारी जुटाई जा रही है। यह घटना ऐसे स्थान पर हुई जहां लोगों और वाहनों का आवाजाही अधिक रहता है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई अन्य व्यक्ति या वाहन मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस लगातार लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील कर रही है।
हरियाणा DGP ओपी सिंह ने प्रदेश के लोगों के नाम एक संदेश दिया है। इसमें उन्होंने अपने पूरे जीवन का स्मरण करते हुए लिखा है कि हरियाणा में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बीच राज्य पुलिस प्रमुख बनने का अवसर मिला। बड़ा ओहदा मिला तो बंद कमरे में मीटिंग-मीटिंग नहीं खेला, बल्कि फील्ड में उतरा। 50 दिन में या तो बदमाश जेल में हैं या फिर पैर सिर पर लेकर घूम रहे हैं। डीजीपी ने साथ ही लिखा कि पुलिस जवान दिन-रात सेवा करते हैं, इसलिए आप भी कृतज्ञ नागरिक बनिए। उन्हें जादू की झप्पी जरूर दीजिए। DGP के खुले पत्र की 5 अहम बातें..1. जहां से आया, वहां सरकार नदारद थीं : मैं जिस भू और कालखंड से आया हूं, वहां उस समय सरकारें नदारद थीं। भले की तो भूल जाइए, बुरे में भी बुरे से बुरा हो जाने के बाद पहुंचती थी। वो भी एक अतिरिक्त समस्या बनकर। इनके गाली-गलौच के शौक और लूट-बेगार के जुनून से बचने के लिए एक दैवीय कृपा से कम से काम चलने का मतलब ही नहीं होता था। बदमाशों का कुछ नहीं बिगड़ता, भलों के लिए इज्जत बचानी मुश्किल होती थी। 2. अब मैं खुद सरकार, समाधान बनने की ठानी : अब जब मैं खुद ही सरकार था तो पहले ही दिन ठान लिया कि समाधान बनूंगा। जिले ओर रेंज में मातहतों को कहता रहा कि लोगों पर तरस खाओ। हजारों साल गुलामी के बाद पहली बार राहत की सांस ले रहे हैं। गलती ओर बेवकूफी के लिए माफ करो। बदमाशी और ठगी के लिए बेशक रगड़ दो।3. 50 दिन में बदमाश पहुंच चुके जेल : हरियाणा में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बीच राज्य पुलिस प्रमुख बनने का अवसर मिला। बड़ा ओहदा मिला तो बंद कमरे में मीटिंग-मीटिंग नहीं खेला बल्कि फील्ड में उतरा। 50 दिन में या तो बदमाश जेल में हैं या फिर पैर सिर पर लेकर घूम रहे हैं। मीडिया के माध्यम से जो जैसा था, उसे वैसा ही कहा। 4. प्रजातंत्र में आलोचकों की फौज : एक दुपहिया और चौपहिया को लेकर बयान दिया तो इस पर सवार होकर इतराने वालों को बड़ी अखरी। प्रजातंत्र है तो आलोचकों की भारी-भरकम फौज भी होगी। लेकिन चेले-चपाटे जो टाकिंग पाइंट बनाते हैं, उन्हें कहें कि वे शोध करके आएं। बेसिर-पैर की हांकते हैं। 5. कृतज्ञ नागरिक बनिए : पुलिस के जवान अकेले हैं, जो बदमाशों से खुले आम दिन-रात बिना डरे-थके लड़ते हैं। घर अकेले जाते हैं। अकेले सोते हैं, कोई सुरक्षा का घेरा उनके लिए नहीं होता। ये अपना ख्याल खुद रख सकते हैं। फिर भी एक कृतज्ञ नागरिक बनाए। लोगों के लिए जान अड़ाने वाले जवानों को एक जादू की झप्पी दें।
शहर के चूरू बाईपास स्थित मन्नत मोटर्स में हुए करोड़ों रुपए के अग्निकांड मामले में कोतवाली पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साबीर लीलगर और महेन्द्र कुम्हार को गिरफ्तार किया है।। जबकि दो विधि से संघर्षरत बालकों को भी निरूद्ध किया गया है। पुलिस इस मामले में पहले दो आरोपियों विनोद कुमावत और निखिल कुमावत को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन करोड़ों की इस संपत्ति को राख करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। गैराज मालिक नासिर पुत्र मोहम्मद असलम की रिपोर्ट के अनुसार, 29/30 नवंबर की दरमियानी रात 10 से 12 लोगों के गिरोह ने वर्कशॉप पर हमला किया। हमलावरों ने दहशत फैलाने के इरादे से पहले खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े और फिर पेट्रोल बमों का इस्तेमाल कर उनमें विस्फोट कर दिया। वर्कशॉप में खड़ी सभी 18 गाड़ियाँ, मशीनरी और पूरा टीन शेड जलकर खाक हो गया। कोतवाली थानाधिकारी श्रवण कुमार नील के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। ऐसे पकड़े गए दो मुख्य आरोपी पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली जब कानि. योगेन्द्र 729 को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि घटना में लिप्त आरोपी मंडावा मोड़ के पास खड़े हैं और कहीं बाहर भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए दबिश दी और दो आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार किए आरोपी साबीर पुत्र सलीम लीलगर (उम्र 19 वर्ष), निवासी पीपली चौक, झुंझुनूं। महेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश (उम्र 18 वर्ष), निवासी रामगढ़, जिला सीकर।
अजमेर में दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों मामलों में रामगंज और आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस 1- आदर्श नगर थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित मां ने मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि उसकी एक बेटी हॉस्पिटल गई थी। उसके बाद से वह लापता है। मां एक युवक पर शक जाहिर किया है। मां ने पुलिस को बताया कि अस्पताल से निकलते वक्त बेटी ने किसी महिला के मोबाइल से फोन किया था। लेकिन अब वह फोन भी बंद आ रहा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस 2- रामगंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता मामला दर्ज करवाया है। पिता ने बताया कि उसकी दो लड़कियां दो लड़के हैं। उसके एक बेटी आठवीं में पढ़ती है। वह बाजार जाने की कहकर निकली थी जो कि अभी तक घर नहीं पहुंची है। पिता ने आरोप लगाया कि एक युवक उसे बहला फुसलाकर ले जा सकता है। रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर में 32 दिन से लापता मासूम रितेश की तलाश में पुलिस लगभग सभी एंगल पर जांच कर चुकी है। पुलिस को बच्चे की मां और पिता के परिवारों पर शक है। पुलिस की सलाह पर मंगलवार को गिरगांव महादेव की अदालत में यह मामला दर्ज हुआ। दोपहर 12 बजे मासूम की खोज के लिए महापंचायत शुरू हुई, जो 2.30 बजे तक चली। ढाई घंटे की इस पंचायत में रितेश की मां और पिता ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। अदालत में रितेश के माता-पिता ने खाई कसम पंचायत के बाद मजिस्ट्रेट महादेव के सामने रितेश की मां सपना पाल ने कसम खाई- “मैं धरम लेती हूं कि यदि रितेश के गायब होने में मेरा हाथ हो, तो मेरे दोनों भाई मर जाएं। यदि मेरी भाभी का हाथ हो, तो उनके बच्चों की जान चली जाए।” इसके बाद रितेश के पिता दलवीर ने कसम खाई “यदि मैंने अपने बेटे को गायब किया है या मुझे उसके बारे में जानकारी है, तो मेरा बड़ा बेटा खत्म हो जाए।” इस तरह हुआ दोनों परिवारों का ‘लॉयल्टी टेस्ट’ 5 दिन की मियाद दी गई महादेव की अदालत में पंचों ने फैसला दिया कि दोनों पक्षों ने धर्म उठाया है। अब सत्यापन के लिए महादेव पांच दिन का समय देंगे। यदि 06 दिसंबर शाम 6 बजे तक किसी भी परिवार को 50 हजार रुपए या उससे अधिक का आर्थिक नुकसान, जनहानि या पशु हानि होती है, तो वही परिवार दोषी माना जाएगा। यदि किसी को भी नुकसान नहीं होता, तो दोनों निर्दोष माने जाएंगे। महादेव की अदालत में तैयार हुआ पंचनामा पंच अमर सिंह और पंच चौधरी दीपक सिंह अहमाना की उपस्थिति में पंचनामा लिखा गया। इसमें दर्ज है कि 2 दिसंबर 2025 को गिरगांव महादेव मंदिर पर धर्म आया है। मोहनपुर निवासी सपना, जिसका बच्चा घर के दरवाजे से गुम हुआ का अपने ससुराल पक्ष से मनमुटाव है। सपना और उसके पति दलवीर एक-दूसरे पर बच्चे को गायब करने का शक कर रहे हैं। निर्धारित अनुसार, यदि धर्म अवधि में (2 दिसंबर से 6 दिसंबर शाम 5 बजे तक) किसी भी पक्ष को नुकसान हुआ, तो वही दोषी माना जाएगा। महादेव की महिमा: झूठी कसम पर ‘सजा’ का दावा पंचों ने बताया कि यहां झूठी कसम खाने वालों को “सजा” मिलती है। साल 2022 का मिर्ची बाबा का केस सबसे चर्चित रहा। उन्होंने चंदे को लेकर विवाद में महादेव के सामने कसम खाई थी कि यदि चंदा लिया है, तो वे अगले दिन का सूरज नहीं देख पाएंगे। उसी रात क्राइम ब्रांच ने उन्हें रेप केस में गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना को लोग महादेव की कसम के परिणाम के रूप में मानते हैं। रितेश को लापता हुए 32 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस को बच्चे की मां सपना और मामी ज्योति पाल पर संदेह है। पुलिस कई बार उनसे सख्ती से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अब तक किसी तरह की सफलता नहीं मिली है। सपना और ज्योति का आरोप है कि “पुलिस हम पर दबाव बना रही है। महिला अधिकारी बार-बार आकर धमकाती हैं कि बच्चा कहां छुपा रखा है, बता दो। पुलिस रिश्तेदारों को भी उठा रही है।” पति से अलग रह रही थी बच्चे की मां ग्वालियर के मुरार के मोहनपुर गांव में सपना पाल की शादी चंदन नगर निवासी दलवीर सिंह से हुई है। दोनों के दो बेटे हैं। विवादों के चलते सपना पिछले छह माह से मायके मोहनपुर में रह रही थी। बड़ा बेटा पति के पास है, जबकि तीन वर्षीय रितेश सपना के साथ रहता था। 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे रितेश घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। कुछ ही देर बाद दूसरे बच्चे जंगल की ओर बकरी चराने चले गए, लेकिन रितेश वहीं रह गया। लगभग 30 मिनट बाद जब सपना उसे बुलाने पहुंची, तो वह वहां नहीं मिला। परिजनों ने तलाश की, पर कोई सफलता नहीं मिली। उसी शाम मुरार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस बोली- महादेव की पंचायत में पुलिस की भूमिका नहीं ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा “बच्चा 32 दिन से लापता है। कई एंगल पर जांच चल रही है। मां और पिता के बयान परस्पर विरोधाभासी हैं। गिरगांव महादेव पर पंचायत कराने में पुलिस की कोई भूमिका नहीं है।”
छत्तीसगढ़ में जमीन रजिस्ट्री और कलेक्टर गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन किया। रायपुर में यह विरोध पहाड़ी मैना चौक, नगर निगम कार्यालय के पास आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पुतला दहन कर कड़ा विरोध जताया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने कहा कि सरकार का यह फैसला गरीबों, किसानों और मध्यमवर्गीय परिवारों की उम्मीदों पर करारा प्रहार है। उन्होंने कहा, “80 प्रतिशत लोग छोटी जमीन खरीदकर घर बनाने का सपना देखते हैं, लेकिन गाइडलाइन दरें बढ़ने से उनका सपना टूट जाएगा। न किसान जमीन खरीद पाएगा और न ही जरूरत पड़ने पर बेच पाएगा।” प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज निंदा प्रदेश अध्यक्ष ने दुर्ग में गाइडलाइन वृद्धि का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और जनविरोधी निर्णय थोप रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बढ़ी हुई दरें वापस नहीं ली जातीं, आम आदमी पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन जारी रखेगी। सरकार के फैसले से होगा आर्थिक संकट आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “सरकार को समझना होगा कि यह फैसला जमीन कारोबार को ठप कर देगा और आम जनता और ज्यादा आर्थिक संकट में फंस जाएगी।” प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और गाइडलाइन दरों को तत्काल वापस लेने की मांग उठाई गई।
पाली में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार नाले को कूदकर प्लॉट की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। शादी का स्टिकर लगी यह कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और इसमें सवार युवक हादसे के बाद मौके से भाग गए। तेज रफ्तार ने बिगाड़ा संतुलन मंगलवार रात करीब 11 बजे पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके में जोधपुर से मिल गेट की तरफ आ रही कार अचानक बेकाबू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड करीब 100 किमी प्रति घंटा रही होगी। इतनी रफ्तार थी कि सड़क पर लंबे टायरों के निशान दर्ज हो गए। नाला कूदते हुए प्लॉट में घुसी कार रफ्तार बढ़ने के साथ कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। कार नाला कूदते हुए सीधे सामने स्थित प्लॉट की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। एयरबैग खुले तो बची जान हादसा गंभीर था, लेकिन गनीमत रही कि कार के आगे वाले दोनों एयरबैग समय पर खुल गए। इसी कारण कार में सवार सभी लोगों की जान बच

