डिजिटल समाचार स्रोत

छत पर काम करते समय कारीगर घायल:अज्ञात व्यक्ति ने एयरगन से किया हमला, कंधे में लगे छर्रे

झालावाड़ के राजलक्ष्मी नगर में एक कारीगर को छत पर काम करते समय एयरगन से हमला कर घायल कर दिया गया। घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है। पीड़ित कमलेश पुत्र जमनालाल पनवासा निवासी है। वह छत पर काम कर रहा था। काम समाप्त करने के बाद वह छत पर बैठा था। इसी दौरान पीछे की तरफ से किसी ने एयरगन से फायर किया। छर्रा कमलेश के कंधे में लगा। घायल कमलेश को परिजन और साथी एसआरजी अस्पताल झालावाड़ ले गए। वहां उसका इलाज जारी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमलावर कौन था। कोतवाली सीआई रामकेश मीना ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। पीड़ित के ऑपरेशन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:41 pm

कच्चे रास्ते पर कीचड़, बुजुर्ग महिला काे नही मिली एंबुलेंस:राज्यमंत्री के बागरी के विधानसभा क्षेत्र में खाट पर ले जाते समय तोड़ा दम

सतना के नागौद विकासखंड के द्वारी ग्राम पंचायत के हनुमान टोला में एक महिला की मौत ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को उजागर किया है। शनिवार को भूरा चौधरी की बीमार पत्नी कल्ली बाई (65) को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन 500 मीटर के कच्चे रास्ते की वजह से कोई वाहन वहां तक नहीं पहुंच सका। इस दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आजादी के 78 साल बाद भी नहीं पहुंची पक्की सड़क द्वारी खुर्द और ररा गांव के बीच स्थित हनुमान टोला में लगभग 15 परिवार रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी यहां तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है। एक दशक पहले तत्कालीन सरपंच सुभद्रा गौड़ ने रोजगार गारंटी योजना से मिट्टी का रास्ता बनवाया था, लेकिन उसके बाद से कोई विकास कार्य नहीं हुआ। कच्चे रास्ते पर कीचड़ भरा, खाट पर अस्पताल ले जा रहे थे परिजन शनिवार को गांव के भूरा चौधरी की बीमार पत्नी कल्ली बाई (65) की तबीयत अचानक खराब हो गई। खेतों के बीच से गुजरने वाले कच्चे रास्ते पर बारिश का पानी भर जाने से कीचड़ जमा हो गया। जिससे वहां काेई वाहन नहीं निकल पा रहा था। इसके बाद एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर परिजनाें के साथ ग्रामीण उसे खाट पर लेकर अस्पताल ले जा रहे थे, इस दौरान कल्ली बाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बरसात में दुर्गम हो जाता है रास्ता स्थानीय लोगों ने बताया कि खेतों के बीच से गुजरने वाला कच्चा रास्ता बरसात में और भी दुर्गम हो जाता है। यहां बीमारों और गर्भवती महिलाओं को खाट पर ले जाने की मजबूरी बनी रहती है। भूरा चौधरी की पत्नी को भी इसी तरह खाट पर ले जाया जा रहा था, लेकिन वह अस्पताल तक नहीं पहुंच सकी। राज्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आता है गांव यह क्षेत्र रैगांव विधानसभा में आता है, जहां से भाजपा की विधायक प्रतिमा बागरी वर्तमान में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सड़क के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:41 pm

डीजल चोरी रोकने के दौरान पुलिस जवान की मौत:हजारीबाग में कंटेनर ने जवान को रौंदा, हादसे के बाद पलटी गाड़ी; ड्राइवर जख्मी

हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र में शनिवार अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की मौत हो गई। सड़क पर उन्हें एक तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया। हादसे के बाद कंटेनर भी सड़क पर पलट गया। इससे ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जवान गश्ती दल के साथ डीजल चोरी कर भाग रहे वाहन को पकड़ रहा था। गाड़ी पकड़ी गई और उसे जवान किनारे पर लगवा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया। 2005 में झारखंड पुलिस सेवा से जुड़े थे मृतक जवान की पहचान पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी रामा शंकर पांडेय के रूप में हुई है। वे 2005 में झारखंड पुलिस सेवा से जुड़े थे और इन दिनों हजारीबाग में तैनात थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। संदिग्ध वाहन डिवाइडर पर चढ़ा और वहीं फंस गया हजारीबाग सदर एडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध वाहन अवैध रूप से डीजल चोरी कर भाग रहा है। इस सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस ने रामगढ़ के मांडू थाना की मदद से उस वाहन को रोकने की रणनीति बनाई और रास्ता ब्लॉक कर दिया गया। तभी संदिग्ध वाहन तेज गति में डिवाइडर पर चढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह वहीं फंस गया। हजारीबाग पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई इस वाहन को जब चरही थाना पुलिस अपनी निगरानी में लेने के लिए आगे बढ़ी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने जवान रामा शंकर पांडेय को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी भयावह थी कि जवान का शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, तेज रफ्तार कंटेनर भी हादसे के बाद पलट गया, जिससे उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जवान के परिजन भी मौके पर पहुंचे। रामा शंकर पांडेय को हजारीबाग पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:41 pm

सोनभद्र में बिजली का करंट लगने से महिला की मौत:पंखा घुमाते समय करंट की चपेट में आईं, घर में थीं अकेली

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बाबूरी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 60 वर्षीय कमलावती की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकरी के अनुसार, बाबूरी निवासी कमलावती (60वर्ष) पत्नी रामरेखा शुक्रवार की रात घर में सो रही थी और गर्मी लगने पर फर्राटा पंखा अपनी तरफ घूमाने लगी तभी करेंट की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका अपने घर से एक किमी दुरी पर खेत में बने घर में अपने पति के साथ रहती थी जबकि उनके तीनों बेटे अपने परिवार के साथ पुराने घर में रहते हैं। घटना के समय मृतका के पति रिश्तेदारी में गए थे और वह घर में अकेले थी। शनिवार सुबह जब उनका बेटा खेत वाले घर पहुंचा, तो उन्हेंने मा को जमीन पर पड़ा देखा। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोढ़ी स्थित मोर्चरी भेज दिया है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:40 pm

अगर कोई यौन उत्पीड़न करे तो क्या करें महिलाएं:शाजापुर में कानून के जानकारों ने दी जानकारी, कहा- अधिकारों का उपयोग करें

शाजापुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शनिवार को गांधी हॉल में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने अध्यक्षता की। कलेक्टर ऋजु बाफना मुख्य अतिथि और पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को कार्यस्थल पर उनके अधिकारों की जानकारी देना था। वक्ताओं ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संस्थानों में आंतरिक शिकायत समितियों के गठन की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नमिता बोरेसी ने किया। कार्यशाला में शासकीय अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता और आम नागरिक शामिल हुए। सभी अतिथियों ने समाज में इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। आंतरिक शिकायत समिति (ICC) का उपयोग परिस्थिति: एक महिला कर्मचारी को उसके ऑफिस में बार-बार एक वरिष्ठ सहकर्मी द्वारा अनुचित टिप्पणियां और व्यक्तिगत मैसेज भेजे जा रहे हैं। उदाहरण के रूप में सलाह: महिला को बताया गया कि वह कार्यस्थल की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) में लिखित शिकायत दे सकती है। समिति को 90 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट देना अनिवार्य है। समिति में महिला सदस्य का होना और निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करना कानून द्वारा आवश्यक है। पहचान गुप्त रखने का अधिकार परिस्थिति: एक महिला कर्मचारी यौन उत्पीड़न की शिकायत करना चाहती है लेकिन उसे बदनामी या नौकरी खोने का डर है। उदाहरण के रूप में सलाह: महिलाओं को बताया गया कि कानून के अनुसार पीड़िता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। उसका नाम, पहचान या शिकायत की जानकारी किसी भी सार्वजनिक दस्तावेज में नहीं आएगी। यह अधिकार महिला को साहसपूर्वक शिकायत दर्ज कराने में मदद करता है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:40 pm

पुलिस चौकी से 200 मीटर दूरी पर बाइक चोरी:CCTV में कैद हुई वारदात, व्यापारी ने ऑनलाइन और थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी की बाइक चोरी हो गई। चोर पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी से बाइक लेकर फरार हो गए। वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वृंदावन योजना के बरौली खलीलाबाद निवासी अंकुर अवस्थी ने बताया कि वह ट्रेडर्स की दुकान चलाते हैं। 10 जुलाई को रात 8:34 बजे उन्होंने अपनी बाइक (UP 32 GW 6537) जेएस इंटरप्राइजेज के बगल की सड़क पर खड़ी की थी। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति उसी समय मोटरसाइकिल को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज कराई है। साथ ही कोतवाली में भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:39 pm

बलिया में सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा:डीएम ने खराब रैंकिंग पर जताई नाराजगी, कस्तूरबा स्कूलों में कंप्यूटर लैब के निर्देश

बलिया के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रगति समीक्षा की। सभी विकास खंडों में योजना की खराब रैंकिंग पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने चेतावनी दी कि लगातार तीन बार खराब रैंकिंग मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी को ग्राम पंचायतों से कम आवेदन मिलने पर फटकार लगाई गई। निर्देश दिए गए कि हर पंचायत से एक से अधिक आवेदन आने चाहिए। केवल पात्र व्यक्तियों को ही योजना का लाभ दिया जाए। अपात्र व्यक्तियों को पात्र श्रेणी में शामिल करने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा में पांच विकास खंडों - नवानगर, बैरिया, पन्दह, बेरुआरबारी और मुरली छपरा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कंप्यूटर लैब नहीं होने पर नाराजगी जताई। बेसिक शिक्षा अधिकारी, बीडीओ, लेखपाल और जेई को दो-तीन महीने में कंप्यूटर लैब स्थापित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सभी बीडीओ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और विकलांग पेंशन योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:39 pm

विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं से चोरी:बिहार की महिला का पर्स और गोरखपुर के वकील का सामान गायब, सीसीटीवी कैमरे खराब

विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं का सामान चोरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। दीवान घाट पर शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में बिहार की महिला श्रद्धालु और गोरखपुर के एक वकील चोरी का शिकार हुए। बिहार के भोजपुर की रहने वाली अपराजिता कुमारी परिवार के साथ दर्शन के लिए आई थीं। दीवान घाट पर गंगा स्नान के बाद लौटी तो उनका पर्स गायब था। पर्स में 7 हजार रुपए से अधिक की नकदी और मोबाइल फोन, कार्ड व कागजात था। पीड़िता ने बताया कि अब उनके पास घर वापस जाने और भोजन के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं। इसी दिन गोरखपुर से आए अधिवक्ता ऋषिकेश पांडेय का भी सामान चोरी हो गया। चोर इतने बेखौफ थे कि चौकी पर बैठे अधिवक्ता के सामने ही कपड़े ढूंढने के बहाने उनका सामान लेकर फरार हो गए। पिछले 24 घंटों में दीवान घाट पर तीन चोरी की वारदातें हुई हैं। इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र से आए एक यात्री का सामान चोरी हुआ था। घाट पर सुरक्षा के नाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे महज दिखावा साबित हो रहे हैं। सावन माह में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ चोरों की सक्रियता भी बढ़ गई है। गंगा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था न होने से अपराधी बेखौफ हैं। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु इन घटनाओं से परेशान हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई घटना के बाद तक सीमित है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:38 pm

इंदौर में मकानों के जर्जर हिस्सों को ढहाया:सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़े थे मकान, शेष हिस्सा अब हटाया, रिमूवल टीम को बुलानी पड़ी बड़ी मशीन

नगर निगम की रिमूवल टीम ने शनिवार को उन 18 मकानों के जर्जर हिस्से को ढहा दिया, जिन्हें सड़क चौड़ीकरण के समय तोड़ा गया था। मकानों के जर्जर हिस्से को तोड़ने के लिए अमले को बड़ी मशीन बुलाना पड़ी। बारिश में किसी के लिए खतरा न बनें, इसलिए इन यह कार्यवाही की गई। जवाहर मार्ग से चंद्रभागा जूनी इंदौर की तरफ जाना वाले लिंक रोड को चौड़ा करने के लिए नगर निगम ने यह मकान तोड़े थे, पर मकानों का कुछ हिस्सा अब भी बच गया था, जो किसी दिन खतरनाक साबित हो सकता था। निगम के अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद मकानों के जर्जर हिस्से को तोड़ने के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। जर्जर हिस्से को ढहाने के पहले रिमूवल टीम ने दोनों तरफ से रोड बंद किया। ताकि सड़क पर आवाजाही न रहे। रिमूवल की टीम 3 पोकलेन मशीन, 2 जेसीबी लेकर पहुंची थी। मगर जर्जर मकानों का हिस्सा काफी ऊपर था। इसके चलते नगर निगम को बड़ी मशीन बुलाना पड़ी। इसके बाद इन हिस्सों को हटाया गया। काफी ऊंचाई पर थे मकान इस रास्ते से लोगों की आवाजाही ज्यादा है। वाहन चालकों के अलावा पैदल लोग भी आते-जाते हैं। इस दृष्टि से ये मकान ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते थे। मकानों की ऊंचाई भी ज्यादा थी और वे सड़क के बिल्कुल नजदीक थे। बारिश में इनके ढहने की आशंका थी। इसलिए नगर निगम ने तेज बारिश शुरू होने से पहले ही यह कार्यवाही की। इस दौरान नगर निगम की टीम को काफी सावधानी बरतनी पड़ी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:37 pm

शाजापुर में मां के नाम पर रविवार को होगा पौधारोपण:भैरव डूंगरी पर पति-पत्नी लगाएंगे पौधे, 3 साल तक करेंगे देखभाल

शाजापुर की ऐतिहासिक भैरव डूंगरी पर रविवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। विधायक अरुण भीमावत के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अभियान में पति-पत्नी अपनी मां के नाम से पौधे लगाएंगे। विधानसभा क्षेत्र के मंडल स्तर पर यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। पौधारोपण करने वाले युगल तीन वर्षों तक पौधों के संरक्षण का संकल्प लेंगे। पौधों की सुरक्षा के लिए खाद, पानी और जालियों की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में समाजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल होंगे। आयोजकों का कहना है कि पौधे को मां के नाम से जोड़ने से उसकी देखभाल भावनात्मक जिम्मेदारी बन जाएगी। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मां के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का माध्यम भी बनेगा।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:35 pm

कैथल में थाने में महिला से मारपीट मामले में एक्शन:ASI और SPO लाइन हाजिर, एडीजीपी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश

हरियाणा के कैथल में सीवन पुलिस थाने में महिला से मारपीट के मामले में एएसआई हरप्रीत कौर और एसपीओ देवेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। शनिवार को हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने मामले की जांच की। घटना 28 जून को दोपहर 12 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि एएसआई हरप्रीत कौर पीड़िता ममता को धमकी दे रही थी। इसके बाद थाने से सटी बिल्डिंग में ले जाकर पीड़िता की पिटाई की गई। पिटाई के समय आईओ के साथ तीन पुलिस कर्मचारी मौजूद थे। मारपीट के 45 मिनट बाद पति को बुलाया करीब 45 मिनट बाद आईओ ने पीड़िता के पति को बुलाया। उस समय महिला खून से लथपथ थी। पति से कमरे का खून साफ करवाया गया और नए कपड़े मंगवाए गए। आयोग ने एडीजीपी करनाल को एक सप्ताह में फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक को मेडिकल बोर्ड से रिपोर्ट मांगी है। एससी-एसटी एक्ट लगाने की सिफारिश इस बोर्ड में पीजीआई रोहतक के एक डॉक्टर को भी शामिल करने को कहा गया है। आयोग ने पीड़िता की शिकायत पर एससी-एसटी एक्ट लगाने की सिफारिश की है। जिला पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों और सीवन के निजी चिकित्सक को 15 जुलाई को आयोग में बुलाया गया है। साथ ही जिला अस्पताल से पीड़िता के इलाज की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:34 pm

उचाना मंडी में 50 एचपी की मोटर लगी:जल्द होगी बरसाती पानी की निकासी, जनरेटर बैकअप से नहीं रुकेगा काम

जींद जिले के उचाना की अनाज मंडी में बारिश के पानी की निकासी के लिए नई मोटर की व्यवस्था की गई है। मार्केटिंग बोर्ड ने काम के लिए 8 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। पुरानी 25 हार्स पावर की मोटर को हटाकर 50 हार्स पावर की नई मोटर लगाई गई है। मार्केट कमेटी ने बिजली कटौती के दौरान भी पानी निकासी सुचारू रखने के लिए जनरेटर की व्यवस्था की है। बारिश से पहले मेनहोल की सफाई वहीं बारिश के मौसम से पहले मंडी में सभी मेनहोल की सफाई कर ली गई है। टूटे हुए मेनहोल की मरम्मत का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। मार्केट कमेटी की बैठक में आढ़तियों ने जलभराव की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री के निर्देश पर मार्केटिंग बोर्ड ने बारिश के मौसम से पहले नई मोटर लगाने का काम पूरा किया। छोटी मोटर से नहीं होती थी निकासी कर्मचारियों के अनुसार पहले छोटी मोटर और बिजली कटौती के कारण बारिश के दौरान पानी की निकासी नहीं हो पाती थी। व्यापारी प्रदीप, रामनिवास और तरसेम ने बताया कि पहले बारिश के दौरान मंडी में लंबे समय तक पानी भरा रहता था। अधिक जलभराव के कारण मंडी के गेट बंद करने पड़ते थे। इससे आढ़ती, किसान, वाहन चालक और राहगीर परेशान होते थे। दोगुना तेजी से जलभराव की समस्या का समाधान विधायक अत्री ने कहा कि मंडी में वर्षों से बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या थी। नई मोटर से अब बारिश के साथ-साथ पानी की निकासी होगी। मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों ने पुष्टि की, कि नई मोटर कार्यरत है। नई व्यवस्था से अब पानी की निकासी दोगुनी गति से होगी और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:34 pm

लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी का वीडियो:दो शटर उठाकर अंदर घुसे, एक बाहर करता रहा निगरानी

लखनऊ में दुबग्गा इलाके में भरावन कला स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर उठाकर चोरों ने लाखो रुपए का सामान चुरा ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें तीन चोर शटर उठाते और दो चोर अंदर जाते दिख रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। तीनों ने मिलकर शटर उठाया, फिर अंदर जाकर की चोरी दुबग्गा में त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज भरावन कलां में श्री श्याम इलेक्ट्रॉनिक के नाम से गौरव की दुकान है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह लोगो ने दुकान में चोरी की सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो शटर खुला था। अंदर जा कर देखने पर पता चला कि चोरों ने दुकान के अंदर रखे लगभग ढाई लाख के कीमत का सामान और लैपटॉप सहित 85 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। दुकानदार के सीसीटीवी में 3 लोग शटर को उठाकर अंदर घुसते साफ नजर आए हैं। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस सीसीटीवी के साथ आसपास के लोगों से मामले की पूछताछ कर लौट गई।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:33 pm

दतिया में कलेक्टर-एसपी ने पीतांबरा पीठ का किया निरीक्षण:बोले- श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता; पार्किंग में सुधार के दिए निर्देश

दतिया में शनिवार सुबह 6 बजे कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े और एसपी सूरज वर्मा ने पीतांबरा पीठ मंदिर इलाके में ट्रैफिक और अतिक्रमण की समस्या का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी पुरानी कलेक्ट्रेट से लेकर राजगढ़ चौराहा, बमबम महादेव चौराहा होते हुए मंदिर तक पैदल चले और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम भी उनके साथ मौजूद रही। निरीक्षण करने के दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने कहा- मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है। ट्रैफिक और अतिक्रमण से छुटकारा दिलाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। पार्किंग की स्थिति में सुधार करने के दिए निर्देश एसपी सूरज वर्मा ने भी भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और तैयार है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बमबम महादेव चौराहा से किसी भी भारी वाहन की एंट्री नहीं होनी चाहिए और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी हो। उन्होंने पार्किंग की स्थिति को भी देखा और अधिकारियों को उसमें सुधार करने के निर्देश दिए। हर शनिवार को पीतांबरा पीठ मंदिर में आते हैं लाखों श्रद्धालु गौरतलब है कि हर शनिवार को पीतांबरा पीठ मंदिर में लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो जाती है। इसी वजह से प्रशासन लगातार निरीक्षण और कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार शाम अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत मंदिर के आसपास के इलाके बमबम महादेव चौराहा से लेकर राजगढ़ चौराहा और सीतासागर तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया था।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:33 pm

कार ने कुचला 5 साल के बच्चे सहित दम्पत्ति को:आमेर इलाके में शराब के नशे में युवक ने मारी टक्कर,कार चालक को लोगों पकड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में

जयपुर के आमेर थाना इलाके में आज सुबह साढे 7 बजे कार सवार एक युवक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। घटना आमेर थाना इलाके के टंकी के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद कार चालक मौके से भागने का प्रयास कर रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ा। स्थानीय लोगों ने कई बार आमेर थाना पुलिस को घटना की दी जानकारी दी लेकिन किसी के मौके पर नहीं पहुंचने पर लोग खुद घायलों को लेकर आमेर सीएचसी पहुंचे।जहां महिला की हालत खराब होने पर उसे एसएमएस रेफर किया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची आमेर थाने की पीसीआर लोगों के द्वारा पकड़े गए कार चालक को लेकर चली गई। दुर्घटना थाने के एएसआई माधोसिंह ने बताया कि आज सुबह आमेर थाने से 2 किलोमीटर दूरी पर पानी की टंकी के पास एक कार ने बाइक सवार महिला पुरुष और एक 7 साल के बच्चे को जोरदार टक्कर मारी। जिस के बाद बाइक सहित तीनों सड़क पर गिर गए। दुर्घटना में हाडीपुरा रेगरों का मोहल्ला निवासी लालीदेवी (37), जितेन्द्र (41) और लवीश (7) को गम्भीर चोर आई। तीनों घायलों को स्थानीय लोग 108 की सहायता से सीएचसी आमेर लेकर गए। जहां जांच के बाद लालीदेवी की रीड की हड्डी में गम्भीर चोट लगने से उसे एसएमएस ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं कार चालक शराब के नशे में होने कारण उसे आमेर थाना पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी का मेडिकल कराया गया कार को जब्त कर लिया गया हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:31 pm

जयपुर में नौकरानी ने पालतू डॉग को पीटा, VIDEO:गर्दन से उठाकर जमीन पर फेंका, पैर पकड़ उलटा लटका कर मारा

जयपुर में एक घरेलू नौकरानी के पालतू डॉग को पीटने का मामला सामने आया है। गुस्से में नौकरानी ने गर्दन से उठाकर पालतू डॉग को जमीन पर फेंक दिया। डॉग के पैर पकड़ कर उलटा लटकाकर मारपीट की गई। विद्याधर नगर में डॉग ऑनर ने घरेलू नौकरानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हेड कॉन्स्टेबल मूलचन्द ने बताया- विद्याधर नगर स्थित सीकर रोड पर रुपम एनक्लेव निवासी डॉ. संगीता ने FIR दर्ज करवाई है। वह बनीपार्क इलाके में एक प्राइवेट स्कूल का संचालन करती है। डॉ. संगीता का कहना है- दिसम्बर-2023 में उन्होंने मध्यप्रदेश के शाहजापुरा निवासी मंजू कंवर (42) को हाउस सर्वेट रखा था। नौकरानी मंजू कंवर का घरेलू काम-काज के साथ उनकी फीमेल डॉग का देखरेख करना था। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से पड़ोसियों का कहना था कि उनके घर से जाने के बाद फ्लैट के अंदर से उनके पालतू डॉग के दर्द से करहाने व चिल्लाने की आवाज आती है। जिससे लगता है कि घरेलू नौकरानी मंजू कंवर फ्लैट में डॉग के साथ मारपीट करती है। CCTV फुटेज में कैद मिली करतूतपड़ोसियों की शिकायत पर ऑनर डॉ. संगीता ने नौकरानी मंजू से पूछा, लेकिन उसने मना कर दिया। डॉग के व्यवहार को चेक करने पर वह भी नौकरानी से दूर-दूर भागते दिखा। सिक्योरिटी के लिए फ्लैट के अंदर व बाहर लगे CCTV फुटेजों को चैक किया। फुटेज में घरेलू नौकरानी मंजू उसके घर से जाने के बाद पालतू डॉग से मारपीट करते दिखाई दी। गर्दन से उठाकर डॉग को जमीन पर फेंक दिया। उसके पैर पकड़ कर उलटा लटका कर मारपीट की। घर आकर पूछने पर घरेलू नौकरानी ने बात नहीं मानने पर डॉग को पीटने की बात कबूल किया।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:30 pm

बारां में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार:1.25 ग्राम मादक पदार्थ किया जब्त, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

बारां में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1.25 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के अनुसार, जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। 11 जुलाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी ओमेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। श्मशान भूमि के पास तालाब की पाल पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस जीप देखकर पत्थरों के पीछे छिपने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम साजिद अंसारी (23) पुत्र सलीम अंसारी बताया। व​ह तालाबपाड़ा बारां का रहने वाला है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में चंद्रप्रकाश (उप निरीक्षक), पवन कुमार और नदीम अहमद (हेड कॉन्स्टेबल), कृष्णमुरारी और जुगल सिंह (कॉन्स्टेबल) की टीम शामिल थी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:30 pm

हांसी में जलभराव से हजारों एकड़ फसल डूबी:सूखी ड्रेन और बिना ट्रांसफार्मर के मोटरें बनी शोपीस, हरे चारे की मुसीबत

हिसार जिले के हांसी के गांव चैनत में भारी बारिश के बाद हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। हज़ारों एकड़ खेत जलमग्न हो गई और हांसी-बरवाला मुख्य रोड पर कई जगह पानी इस कदर बह रहा है कि सड़क नजर ही नहीं आ रही। हालात ये है कि घटनास्थल से चंद मीटर की दूरी पर सरकारी ड्रेन सूखी पड़ी है, जिससे प्रशासन के जल निकासी दावों की पूरी तरह पोल खुल गई है। उद्घाटन के एक साल बाद भी नहीं ट्रांसफॉर्मर सरपंच प्रतिनिधि हिमांशु ने बताया कि जल निकासी के लिए बनाई गई चोवा बारिश से पहले 5-6 फीट गहरा था, लेकिन लगातार वर्षा के कारण अब भूजल स्तर ऊपर आ गया है। वर्ष भर पहले विधायक विनोद भयाना ने जिस BT निकासी लाइन का उद्घाटन किया था, वह अब मिट्टी में दब चुकी है। हालांकि मोटर लगाई जा चुकी है, लेकिन विभाग ट्रांसफॉर्मर लगाना ही भूल गया। बिना ट्रांसफॉर्मर के मोटरें महज शोपीस बनकर रह गई हैं। हिमांशु ने बताया कि इस मुद्दे को कई बार विधायक और अधिकारियों के समक्ष उठाया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। पशुओं को खिलाने तक कुछ नहीं बचा किसान बजिंदर, मनोज, सरवन, विकास और जगबीर ने बताया कि खेतों में खड़ी फसल तो पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, अब हालत ये है कि पशुओं के लिए हरा चारा तक नहीं बचा। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी विधायक से मुलाकात कर ट्रांसफॉर्मर की मांग की थी, लेकिन केवल आश्वासन मिला। किसान बजिंद्र ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर के बिना सब बेकार है। प्रशासनिक लापरवाही से गहराया संकट ग्रामीणों का कहना है कि अगर ड्रेन तक लाइन चालू होती या ट्रांसफॉर्मर समय पर लगाया होता, तो आज ये जलभराव नहीं होता। खेतों में कपास, बाजरा, धान जैसी फसलें खड़ी थी, जो अब सड़ने की कगार पर हैं।सड़क पर बहते पानी ने राहगीरों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:28 pm

दादरी में लंबित मांगों को लेकर किसान संगठनों में रोष:सीएम को काले झंडे दिखाने की चेतावनी, धरना करेंगे शुरू

चरखी दादरी जिले के किसान संगठनों में किसानों की लंबित मांगों को लेकर रोष बना हुआ है। उसी के चलते बाढड़ा किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुआई में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें धरना शुरू करने और सीएम को काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी गई है। किसान संगठनों ने जताया रोषबता दे कि बाढड़ा किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन और भारतीय किसान सभा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान डीएपी-यूरिया किल्लत,ओलावृष्टि के मुआवजा, बकाया फसलों का मुआवजा रद्द करने, ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं देने आदि को लेकर रोष जताया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों की ये मांगे काफी समय से लंबित हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके चलते किसान संगठन अब आंदोलन का रुख करेंगे। सीएम को दिखाएंगे काले झंडेभारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि आज की बैठक में निर्णय लिया गया है कि किसानों की लंबित मांगों को लेकर 17 जुलाई से बाढड़ा में अनाज मंडी के सामने धरना शुरू करेंगे। वहीं 24 जुलाई को सीएम चरखी दादरी जिले के झोझू कलां में रैली में आ रहे हैं उस दौरान काले झंडे दिखाकर विरोध जताएंगे।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:27 pm

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला:बैट से किए कई वार, हत्या के बाद जंगल में फेंकी लाश

कोंडागांव पुलिस ने एक जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया है। मगेदा जंगल में मिले एक अधजले शव की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। 30 जून को माकड़ी थाना क्षेत्र के मगेदा जंगल में एक अज्ञात पुरुष का अधजला शव मिला था। मृतक की पहचान धर्मवीर (33) के रूप में हुई थी। पुलिस को मृतक के पैंट से एक जली हुई एंटी-रैबिस वैक्सीन पर्ची मिली। इस पर्ची से पता चला कि धर्मवीर ने 27 जून को तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल में इलाज कराया था। इलाज के बहाने साथ ले गया जांच में सामने आया कि आरोपी विदेश मरकाम (30) ने धर्मवीर को धरमपुरी से इलाज के बहाने साथ ले गया। वह उसे नगरी की बजाय उड़ीसा के रायघर ले गया। वहां से क्रिकेट बैट और पेट्रोल खरीदा। फिर जंगल में ले जाकर क्रिकेट बैट से वार कर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव जलाया पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण शव पूरी तरह नहीं जल सका। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी विदेश मरकाम है, जो उड़ीसा के नवरंगपुर जिले का रहने वाला है। प्लानिंग के तहत की हत्या दूसरी आरोपी मृतक की पत्नी रवीना नागरची (23) है, जो धमतरी जिले की रहने वाली है और वर्तमान में नगरी के कुकरेल गांव में रह रही थी। पुलिस के अनुसार, यह हत्या पत्नी और उसके प्रेमी ने प्लानिंग के तहत की थी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:27 pm

मजदूरों से भरी मैक्स पलटी, एक दर्जन घायल:अलीगढ़ में मैक्स में सवार थे 28 मजदूर, ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित होकर पलटी

अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र में शनिवार को मजदूरों से भरी एक ओवरलोड मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। अतरौली के गांव हैबतपुर के नगरिया मोड़ के पास यह हादसा हुआ और चीख पुकार मच गई। लोगों की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्रिय पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अतरौली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर गंभीर घायल होने के कारण एक दर्जन मजदूरों को जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। राहत इस बात की रही कि इस हादसे में मैक्स में सवार सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। खबर अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:25 pm

बिजली के खुले तार की चपेट में आईं चार महिलाएं:कटनी में एक की मौत, तीन घायल; खेत से लौटते वक्त हुआ हादसा

कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम संसारपुर में एक बड़ा हादसा हुआ। 33 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। तीन अन्य महिलाएं घायल हो गईं। महिलाएं खेत में धान का रोपा लगाने के बाद घर लौट रही थीं। रास्ते में 33 केवी बिजली लाइन के खुले और करंट युक्त तार फैले हुए थे। इन्हीं तारों की चपेट में महिलाएं आ गईं। मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय मुन्नी आदिवासी के रूप में हुई है। मुन्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। निवार के पास रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। हादसे में आगानिया बाई भूमिया, रमन बाई भूमिया और 8 वर्षीय संध्या कुमारी भी घायल हुई हैं। तीनों घायलों को स्लीमनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। मृतका के पति दशंक भूमिया ने बताया कि गांव में विद्युत विभाग द्वारा 33 केवी लाइन का कार्य चल रहा था। उनका आरोप है कि काम बंद होने के बाद भी ठेकेदार ने लाइन में करंट चालू रखा। न तो कोई चेतावनी संकेत लगाए गए और न ही तारों को सुरक्षित रखने के उपाय किए गए। इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:25 pm

बिलासपुर में कार ने बछड़े को कुचला, VIDEO:गाय के साथ खड़ा था बछड़ा, कार के कुचलते ही बछड़े को चाटकर उठाने की करती रही कोशिश

बिलासपुर में कार सवार ने बेरहमी से एक बछड़े को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बछड़ा अपनी मां (गाय) के साथ चल रहा था। कुछ देर के लिए वो अपनी मां से अलग हुआ, इसी बीच कार ने उसे कुचल दिया। बछड़े के रंभाने की आवाज सुनकर गाय उसके पास जाकर उसे चाट-चाटकर उठाने की कोशिश करती रही। लेकिन, उस बेजुबान को क्या पता था कि बछड़े की मौत हो गई है। हालांकि, पुलिस ने कार सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। दरअसल, दयालबंद के नारियल कोठी स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल गाय और बछड़े सड़क पर चल रही थी। मोड़ पर कुछ देर के लिए बछड़ा गाय को छोड़ कर सड़क के दूसरी तरफ चला गया। इस दौरान तेज रफ्तार कार आई और सामने से बछड़े को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। कराहने की आवाज सुनकर दौड़ी गाय इस हादसे के बाद बछड़े ने कहराते हुए दम तोड़ दिया। इधर, बछड़े के रंभाने की आवाज सुनकर गाय दौड़ती हुई उसके पास पहुंची। जिसके बाद वह अपने बछड़े को चाटने लगी। गौ सेवक ने थाने में दर्ज कराया केसटीआई विवेक पांडेय ने बताया कि टिकरापारा निवासी मोहित यादव गौ सेवक हैं। उन्हें किसी ने फोन पर बताया कि बछड़े को कार ने कुचल दिया है। जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंच गया। लेकिन, तब तक बछड़े की मौत हो चुकी थी। उन्होंने आसपास के गौ पालकों से जानकारी ली और गाय व बछड़े के मालिक की पतासाजी की। लेकिन, कुछ पता नहीं चला। तब उन्होंने बछड़े का अंतिम संस्कार कर दफन किया। जिसके बाद कोतवाली थाने पहुंच कर उन्होंने केस दर्ज कराया है। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। बेजुबान की भावुक करने वाला वीडियो आया सामने इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सड़क पर गाय अपने बछड़े के साथ चलती हुई नजर आ रही है। कुछ देर बाद सड़क पर कार आती दिखाई दे रही है, जिसके चालक ने तेजी और लापरवाहीपूर्वक बछड़े को कुचल दिया। इस घटना के बाद बछड़े की आवाज सुनकर गाय दौड़कर उसके पास पहुंची। वो अपने बछड़े के साथ हुए इस क्रूरता और वेदना को भांप गई, जिसके बाद चाट-चाटकर उसे उठाने की कोशिश करती रही।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:23 pm

अजमेर में 16वें रोजगार मेले का हुआ आयोजन:118 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, अतिथि बोले- 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा भारत

अजमेर में शनिवार को 16वें रोजगार मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में केंद्र सरकार की विभिन्न विभागों में भर्ती हुए 118 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। देशभर में 47 स्थान पर करीब 51 हजार नियुक्ति पत्र दिए। अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेश सिंह रावत मौजूद रहे। 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार की ओर से इस रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। देश भर में 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम 10 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। उसी के तहत यह 16वें चरण में कार्यक्रम आयोजित हुआ। युवाओं की भागीदारी विकसित राष्ट्र बनाने में ज्यादाकेंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। युवाओं की इसमें जिम्मेदारी बनती है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भी स्पष्ट कहा कि यह युवाओं का देश है। इस देश की तरफ दुनिया की नजर है। इसमें युवाओं की भागीदारी विकसित राष्ट्र बनाने में ज्यादा है। लाखों युवाओं को रोजगार मिलाकैबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि युवाओं को भारत सरकार की ओर से सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए। 51000 अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। प्रधानमंत्री के कार्यकाल में लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। हर क्षेत्र के वर्ग के लोगों के लिए भारत सरकार कई प्रयास कर रही है। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी और रोजगार मेला नोडल अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास आनंद, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी कारखाना अरविंद कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी वंदना चौबे एवं एच एल फुलवारी सहित अन्य अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए । देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, बिजली, कैरिज वर्कशॉप, लोको वर्कशॉप, इलेक्ट्रीक वर्कशॉप आदि में तकनीशियन के पद सहित भारत सरकार के अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:20 pm

पिता बोले-बिजली विभाग की लापरवाही से किशोर की मौत:पेड़ से बंधे अर्थिंग तार में करंट लगा, 3 साल से नहीं हटाया गया तार

शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बेहटा खास निवासी किशन शुक्रवार शाम को गांव के अन्य लोगों के साथ एक पेड़ के नीचे बैठा था। पेड़ में बंधे अर्थिंग तार में करंट आ रहा था। किशन का हाथ पेड़ से छूते ही वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन डंडे की मदद से उसे पेड़ से अलग कर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता मंगली ने बताया कि उनका बेटा राजस्थान के एक भट्टे पर काम करता था। वह 24 जून को घर आया था और बरसात के बाद वापस जाने वाला था। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब तीन साल पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों और ठेकेदार ने अर्थिंग का तार पेड़ से बांधा था। तब से किसी ने इसे हटाकर खंभे पर नहीं लगाया। इस मामले में बिजली विभाग का पक्ष जानने के लिए अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार से संपर्क का प्रयास किया गया। उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:20 pm

तस्करों के पास मिलीं लड़कियों के बयान दर्ज:यूपी सहित 7 राज्यों में बेची गईं, बस-रेलवे स्टेशन पर अकेली युवती रहती है टारगेट

लखनऊ के कृष्णानगर में पकड़ाए तस्करों से बरामद हुई नाबालिग लड़कियों का मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया गया। अब पुलिस दोनों तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। आरोपी नौकरी, रुपए व शादी का झांसा देकर लड़कियों की तस्करी करते हैं। इससे जुड़े हुए पुलिस को कई सबूत हाथ लगे हैं। गिरोह के तस्कर संतोष और मनीष भंडारी ने यूपी के अलावा बिहार, झारखंड, अहमदाबाद और छत्तीसगढ़ की 15 से ज्यादा लड़कियों को अब तक बेचा है। पुलिस इनकी भी जानकारी जुटा रही है। इन सवालों पर टिकी पुलिस की जांच दोनों तस्करों को रिमांड पर लिया जाएगा डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि जेल भेजे गए तस्कर संतोष और मनीष भंडारी की जल्द ही कस्टडी रिमांड ली जाएगी। दोनों को रिमांड पर दोनों से गहन पूछताछ कर गिरोह और बेची गई लड़कियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। तस्करों के चंगुल से रेस्क्यू की गई वीआईपी सुरक्षा में तैनात पुलिस की 16 साल की बेटी और रायबरेली के महाराजपुर की 15 साल की किशोरी दोनों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए हैं। बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लड़की अकेली दिखने पर बनाते टारगेट सुरक्षा कर्मी की बेटी ने बताया कि उसे संतोष साहू उन्हें सीएमएस के पास मिला। उसने हाथ में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा देखा तो वह धार्मिक स्थलों पर घुमाने की बात कहने लगा। उसकी बात में आकर साथ चली गई। प्रयागराज में कई जगहों पर घुमाया। इसके बाद प्रेमानंद के दर्शन कराने की बात कहकर मथुरा चलने के बहाने लेकर चला गया। वहीं, रायबरेली की किशोरी ने बताया कि वह परिवारीजन से नाराज होकर लखनऊ आई थी। यहां चारबाग स्टेशन पर थी। संतोष उसे मिला और अच्छा खाना खिलाने, नौकरी के नाम पर उसे कानपुर ले गया था। वहां दो दिन तक रखा था।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:19 pm

बिजली बिल में बड़ी राहत:31 जुलाई तक OTS योजना में 1000 रुपये जमा कर पाएं विशेष छूट

उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 शुरू की है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिल पर विशेष छूट मिलेगी। एक्सईएन बी के सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को 31 जुलाई तक 1000 रुपये जमा करने होंगे। अगर छूट का 10 प्रतिशत इससे ज्यादा है, तो वह राशि देनी होगी। पहले से पंजीकृत उपभोक्ताओं का पंजीकरण 21 जुलाई 2025 तक मान्य रहेगा। उन्हें नया पंजीकरण नहीं कराना होगा। उपभोक्ता कई तरीकों से बिल का भुगतान कर सकते हैं। वे विभागीय कार्यालय जा सकते हैं। जनसेवा केंद्र, विद्युत सखी और फिनटेक प्रतिनिधि से भी भुगतान कर सकते हैं। मीटर रीडर के पास भी भुगतान की सुविधा है। विभाग की वेबसाइट www.uppel.org पर ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि समय पर बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ता डिफॉल्टर माने जाएंगे। किश्त का भुगतान नहीं करने पर छूट वापस ले ली जाएगी। ऐसी स्थिति में बिल में अतिरिक्त अधिभार जुड़ेगा। सावन के दौरान कांवड़ियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। विद्युत विभाग कांवड़िया शिविरों में लगातार बिजली की आपूर्ति करेगा। विभाग की टीम कांवड़ यात्रियों की मदद के लिए मौजूद रहेगी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:19 pm

पीथमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने ली मजदूर की जान:सड़क किनारे चल रहा था, सागर से आया था काम करने

पीथमपुर के सेक्टर एक में पावर हाउस चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रहे एक मजदूर को कुचल दिया। हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तेजराम नरपत अहिरवार (38) के रूप में हुई है। वह भीलोल का रहने वाला था और सागर जिले से था। मृतक पीथमपुर में अकेला रहता था और एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था। घटना सुबह करीब 10:30 बजे पावर हाउस चौराहे के आगे सांवरिया मंदिर की तरफ वाले राउ पीथमपुर फोर लेन पर कपिला चौराहे के पास हुई। ट्रक क्रमांक MP09 GH 6948 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे चल रहे तेजराम को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने साफ करवाया। मृतक के मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस ने शव को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:18 pm

अयोध्या में दो अपराधियों पर कार्रवाई:21 और 34 साल के आरोपियों की खुली हिस्ट्रीशीट, दोनों पर कई अपराधिक मामले दर्ज

जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर खण्डासा थाना पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों, अंकित पाण्डेय और दीनानाथ, को दुराचारी घोषित करते हुए उनकी श्रेणी-अ की हिस्ट्रीशीट खोली है। यह कार्रवाई दोनों आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों के आधार पर की गई है, जिससे उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिले। अंकित पाण्डेय: पांच आपराधिक मामले दर्ज पहला आरोपी 21 वर्षीय अंकित पाण्डेय मंझनपुर का निवासी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। ये मामले रुदौली, इनायतनगर और खण्डासा थानों में दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अंकित की आपराधिक गतिविधियों का लंबा इतिहास रहा है, जिसके चलते उसे दुराचारी घोषित किया गया है। दीनानाथ: 12 आपराधिक मामलों का आरोपी दूसरा आरोपी 34 वर्षीय दीनानाथ मोहली का निवासी है। उसके खिलाफ खण्डासा, इनायतनगर, रुदौली और रौनाही थानों में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, चोरी, शस्त्र अधिनियम और आबकारी अधिनियम जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। दीनानाथ की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसे भी दुराचारी घोषित किया है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोलने का मकसद उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखना है। श्रेणी-अ की हिस्ट्रीशीट खुलने से पुलिस को इनके हर कदम पर नजर रखने में आसानी होगी। इससे न केवल अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा होगा, बल्कि क्षेत्र में अपराध की दर को कम करने में भी मदद मिलेगी। जिले में कार्यभार संभालने के बाद से ही एसएसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए सख्त रवैया अपनाया है। पिछले डेढ़ महीने में जिले में अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उन्होंने कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है। साथ ही, गंभीर अपराधों में शामिल और जमानत पर रिहा हुए आरोपियों की कुंडली खंगालने का अभियान शुरू किया है। अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:17 pm

भिंड में डेढ़ मिनट में स्कॉर्पियो चोरी- VIDEO:शहर के वीरेंद्र नगर से इटावा की ओर भागा चोर; आबकारी ठेकेदार की है SUV

भिंड शहर के वीरेंद्र नगर में शुक्रवार रात एक चोर ने आबकारी ठेकेदार की स्कॉर्पियो चोरी कर ली। वारदात घर के बाहर खड़ी गाड़ी का लॉक तोड़कर महज डेढ़ मिनट में अंजाम दी गई, जो पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक वीरेंद्र नगर निवासी पवन शिवहरे शराब कारोबारी हैं। शुक्रवार रात उनकी स्कॉर्पियो घर के बाहर खड़ी थी। रात में एक अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी का पीछे का गेट तोड़ा, फिर 30 सेकेंड में स्कॉर्पियो स्टार्ट की और उसे लेकर फरार हो गया। वारदात के दौरान चोर सिटी के बीचों-बीच से होकर इटावा रोड होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर भाग गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। CCTV के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिशघटना की जानकारी मिलते ही पवन शिवहरे ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ शनिवार दोपहर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश में जुटी हुई है। हाईवे और यूपी बॉर्डर पर निगरानीचोरी गई स्कॉर्पियो के यूपी की ओर भागने की पुष्टि के बाद पुलिस ने इटावा बॉर्डर, टोल नाकों और हाईवे पर अलर्ट कर दिया है। वाहन की लोकेशन ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:15 pm

सीतापुर में पारिवारिक विवाद में भाभी की हत्या:चाय बनाते समय जेठ से हुई कहासुनी, आरोपी कुल्हाड़ी से वार कर फरार

सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के ढखिया खुर्द गांव में एक पारिवारिक विवाद ने जघन्य रूप ले लिया। शुक्रवार सुबह चाय बनाते समय रमेशुर की पत्नी कुंती देवी की उनके जेठ रामलखन से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि रामलखन ने कुल्हाड़ी से कुंती देवी के सिर पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के समय कुंती देवी के तीन बच्चे - रूबी, दीपिका और छोटे भइया घर पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर 108 एम्बुलेंस को बुलाया। घायल कुंती को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल और फिर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। रमेशुर के अनुसार, रामलखन ने सुबह बांस काटने के बहाने कुल्हाड़ी मांगी थी। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पहले आरोपी पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब महिला की मृत्यु के बाद हत्या की धाराएं जोड़ी जा रही हैं। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी रामलखन की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:15 pm

बारिश में करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत:हनुमंत विहार में बिजली के पोल में चिपके गोवंश को बचाने में गई जान

हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में बारिश में बिजली के खंभे में उतरे करंट में चिपके गोवंश को बचाने के चक्कर में किशोर की मौत हो गई। घटना किशोर के घर से करीब 100 मीटर दूरी पर हुई। चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। संजय गांधी नगर निवासी रामजी तिवारी प्राइवेट जॉब करते हैं। परिवार में पत्नी मोनी तिवारी व दो बेटे केशव तिवारी (15) व अंश (11) है। पिता रामजी ने बताया कि आज सुबह करीब 8:30 बजे बारिश के दौरान केशव घर से कुछ दूर पर स्थित किराना दुकान में सामान लेने गया था। वापस लौटने के दौरान वह गली में पहुंचा ही था। तभी गली में लगे बिजली के पोल में उतरे करंट में एक गोवंश चिपका हुआ था। जिसे देख केशव ने गोवंश को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान गोवंश बच गया, लेकिन केशव करंट की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही जान चली गई। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लापरवाही का आरोप लगा हंगामा इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर हनुमंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:14 pm

कैथल में कल CM सैनी हाफ मैराथन का करेंगे शुभारंभ:तीरंदाज हरविंदर और पर्वतारोही रीना ब्रांड एंबेसडर, 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती

कैथल में 13 जुलाई को सुबह 5 बजे हाफ मैराथन का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसका शुभारंभ करेंगे। पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह और पर्वतारोही रीना भाटी को मैराथन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश है। उपायुक्त प्रीति ने बताया कि मैराथन में तीन श्रेणियां हैं। हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की होगी, जिसमें प्रथम पुरस्कार 1.21 लाख रुपए का है। 10 किलोमीटर की दौड़ में विजेता को 1 लाख रुपए मिलेंगे। 5 किलोमीटर की 'रन फॉर फन' भी आयोजित की जाएगी। 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अन्य जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है। मैराथन का रूट विश्राम गृह से शुरू होगा। 21 किमी के लिए एचसीटीएम कॉलेज तक दो चक्कर लगाने होंगे। 13 जुलाई को दोपहर बाद पहुंचेंगे सीएम मुख्यमंत्री 13 जुलाई को दोपहर बाद कैथल पहुंचेंगे। वे आरकेएसडी कॉलेज में आमजन और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। ब्रांड एंबेसडर हरविंदर सिंह ने इस आयोजन को समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला अभियान बताया है। रीना भाटी ने युवाओं से नशा छोड़कर जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने की अपील की है। मैराथन के दौरान कई मार्ग बंद रहेंगे। अंबाला रोड छोटू राम चौक से राधास्वामी सतसंग भवन तक का रास्ता बंद रहेगा। चीका चौक से विश्वकर्मा चौक और खुराना बाईपास से आरकेएम पैलेस तक नहीं जा सकेंगे। ढांड रोड से ड्रेन तक, सेक्टर 20-21 से अंबाला रोड और मिहिरभोज चौक से अंबाला बाईपास नाका तक आवाजाही बंद रहेगी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:14 pm

पार्क में युवती के साथ बैठे युवक ने चाकू मारा...मौत:लव जिहाद के आरोपों पर भड़का; दोस्तों के साथ युवती को समझाइश देने पहुंचा था मृतक

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एक मुस्लिम युवक अपनी महिला मित्र के साथ बैठा था, जो हिंदू समुदाय की बताई जा रही है। इसी दौरान कुछ स्थानीय युवक वहां पहुंचे। उन्होंने हिंदू लड़की को गुमराह करने और लव जिहाद में फंसाने की बात पर बहस शुरू कर दी। बात बढ़ते-बढ़ते विवाद में बदल गई और देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। विवाद के दौरान युवक ने, जो युवती के साथ मौजूद था, समझाइश देने आए एक युवक पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना दो दिन पुरानी है। शनिवार सुबह इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस उसकी महिला मित्र को भी इस केस में सहआरोपी बनाने की तैयारी में है। जोर-जोर से हंसने और घूरने की बात पर हुआ विवाद गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश तोमर के मुताबिक, फैजान नाम का युवक पिपलानी इलाके का रहने वाला है और आईटीआई में द्वितीय वर्ष का छात्र है। फैजान अपनी महिला मित्र के साथ गुलाब उद्यान के पास अंबेडकर पार्क में बेंच पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बरखेड़ा पठानी निवासी श्याम मोरे अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। श्याम भेल में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था। तीनों युवक पास की ही एक बेंच पर बैठकर बातें कर रहे थे और हंस भी रहे थे। आपत्ति जताने पर हुआ था विवाद शुरू फैजान ने श्याम को अपने पास बुलाया। श्याम पहुंचा तो फैजान ने आपत्ति जताई। दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान श्याम और उसके साथियों का फैजान से हिंदू लड़की को अपने साथ लेकर आने और लव जिहाद में फंसाने की बात को लेकर विवाद हो गया। लव जिहाद के आरोपों पर भड़क गया फैजान इस बात को सुनने के बाद फैजान गुस्से में आ गया। उसने पहले से अपने पास रखे चाकू से श्याम पर वार कर दिया। बीच बचाव करने आए दोनों दोस्तों पर भी चाकू से हमला कर दिया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर बीती रात श्याम की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी फैजान को हिरासत में ले लिया है। आरोपी बोला शाम ने निकाला था चाकू डीसीपी संजय अग्रवाल के मुताबिक फैजान ने बयानों में बताया कि पार्क की जिस बेंच पर वह बैठा हुआ था, उसके पड़ोस की बेंच पर श्याम और उसके दो साथी बैठकर बीयर पी रहे थे। श्याम और उसके साथियों ने कमेंट किया। जिसका विरोध करने पर विवाद शुरू हुआ। श्याम ने ही पहले चाकू निकाला, मारपीट कर चाकू से वार करने का प्रयास किया। तब उसने श्याम के पास रखे चाकू को छीना और उसे पर हमला कर दिया। युवक की मौत के बाद, हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:12 pm

नूंह आने को बिट्टू बजरंगी ने HC से मांगी अनुमति:नूंह हिंसा के आरोपी ने कहा-पूजा करना मेरा अधिकार,SP को भी भेजा पत्र

हरियाणा के नूंह जिले में आगामी 14 जुलाई को प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होकर पूजा अर्चना करने के लिए नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अनुमति मांगी है। जिसका जवाब राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी शनिवार की शाम तक आने का दावा कर रहा है। इसके अलावा बिट्टू बजरंगी ने नूंह पुलिस अधीक्षक को भी एक पत्र भेज कर शोभायात्रा में शामिल होने की अनुमति मांगी है। लेकिन अभी तक बिट्टू बजरंगी को अनुमति नहीं दी गई है। इधर नूंह एसपी राजेश कुमार ने साफ कर दिया है कि धार्मिक यात्रा में ऐसे किसी भी व्यक्ति को शामिल नहीं होने दिया जाएगा,जिसने पहले ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में खलल डालने की कोशिश की है। बिना अनुमति नूंह नहीं आ सकता बिट्टू बजरंगी बिट्टू बजरंगी वर्ष 2023 में आयोजित शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा का आरोपी है। उसे 15 अगस्त 2023 को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उसने श्स्त्र प्रदर्शन के अलावा सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी की। इस हिंसा में दो होमगार्ड सहित पांच लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। आगजनी से पूरा नूंह जिला दहल उठा था। जमानत पर बाहर आरोपी बिट्टू बजरंगी को अदालत का आदेश है कि वह नूंह पुलिस की अनुमति के बिना नूंह में आयोजित किसी भी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकता। जिसको लेकर उन्होंने एक पत्र एसपी को लिखा और 14 जुलाई को नूंह आने की अनुमति मांगी । लेकिन उनकी मांग अभी तक लंबित है। हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गौ रक्षक और नूंह हिंसा मामले में आरोपी बिट्टू बजरंगी ने कहा कि मैंने नूंह में ब्रज मंडल यात्रा में जाने की इजाजत मांगी है। मैंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। पूजा करना मेरा अधिकार है। वहीं पुलिस को लिखे गए पत्र में भी बिट्टू बजरंगी ने जलाभिषेक करने का हवाला देते हुए अनुमति मांगी है। लेकिन बिट्टू बजरंगी को अनुमति अभी तक नहीं मिली है। वहीं पुलिस प्रशासन जलाभिषेक यात्रा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। खोजी कुत्तों, ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से हर हरकत पर नजरें रखी जा रही है। पुलिस कमांडो, घुड़सवार,डॉग, बम स्क्वॉयड पुलिस व आईआरबी के जवान तैनात ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर इस बार अभेद सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। जमीन और आसमान ही नहीं बल्कि आधे आसमान की ऊंचाई तक अरावली पर्वत पर भी पुलिस एवं कमांडो के जवान तैनात किए गए हैं तथा ड्रोन द्वारा सम्पूर्ण यात्रा मार्ग एवं अरावली पर्वत तथा आस-पास के स्थानों की निगरानी की जा रही हैं । इसके साथ ही मंदिरों के साथ लगते अरावली पर्वत पर पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा हैं । नूंह पुलिस द्वारा नूंह शहर, नल्हड़ेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बडकली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) व यात्रा समापन स्थलों तक की निगरानी ड्रोन व अन्य माध्यमों से की जा रही है। इसके अलावा यात्रा मार्गों पर ऊंची इमारतों पर पुलिस बल तैनात किया गया हैं। 14 डीएसपी और 22 कंपनियां तैनात नूंह पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वॉयड तथा घोड़ा पुलिस को भी तैनात किया गया है। ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा में आईआरबी सहित पुलिस की करीब 22 कंपनियां इस बार तैनात रहेंगी। जिनमें करीब 2500 जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 14 डीएसपी पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को संभालने का काम करेंगे। ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा नूंह में बाहरी राज्यों व जिलों से शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की गाड़ियों की जांच उच्च गुणवत्ता वाले विडियोग्राफी कैमरों द्वारा की जाएगी तथा उनको पूरी तरह से चेक किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की कोई विस्फोटक सामग्री, हथियार इत्यादि यात्रा तक ना पहुंच सके। यात्रा के दौरान पर भीड़ की प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी जाएगी ।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:12 pm

झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 14 व 16 को रद्द:आसनसोल मेमू आद्रा में रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट, हटिया खड़गपुर ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन

आद्रा डिवीजन में विकास कार्यों के कारण टाटानगर से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 18019/18120 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 14 जुलाई और 16 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर-68056 टाटा-आसनसोल मेमू क्रमश: 14 जुलाई, 17 जुलाई और 20 जुलाई को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन नंबर- 68055 आसनसोल-टाटा मेमू 15 जुलाई व 19 को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है। वहीं, हटिया खड़गपुर ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए रोलिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। 2 घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी ट्रेन संख्या 18036 हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस 15, 16 और 19 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर -हटिया एक्सप्रेस 14, 17, 18 और 20 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से खड़गपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी। श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के मार्ग, समय सारणी और परिचालन दिवस में परिवर्तन इधर, ट्रेन संख्या 08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के मार्ग, समय सारणी और परिचालन दिवस में बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 08610 रांची- भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मूरी, धनबाद, जसीडीह, किऊल, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर जाएगी। ट्रेन रांची से 23.00 बजे खुलेगी और मूरी 00.05 बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08609 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को भागलपुर से प्रस्थान करेगी और देवघर, जसीडीह, किऊल, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मूरी होते हुए रांची आएगी। यह ट्रेन भागलपुर से 13.50 बजे छूटेगी और रांची आगमन 05.45 बजे होगा।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:11 pm

दूधेश्वरनाथ मंदिर में कांवड़ यात्रा की तैयारियां:2000 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, 150 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

श्रावण मास की शुरुआत से पहले गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर में व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं। जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मंदिर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मंदिर के पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी महाराज से मुलाकात कर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मंदिर की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। उनके निर्देश पर मंदिर में कॉरिडोर समेत विकास कार्य चल रहे हैं। दूधेश्वरनाथ मंदिर देश के प्रमुख शिवालयों में से एक है। श्रावण मास के पहले सोमवार 14 जुलाई को लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 2,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। मंदिर के 500 स्वयंसेवक भी व्यवस्थाओं में सहयोग करेंगे। नगर निगम ने सफाई, पेयजल और यातायात प्रबंधन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। महंत नारायण गिरी महाराज के अनुसार, उत्तर प्रदेश आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। प्रशासन और श्रद्धालुओं के सहयोग से इस बार की कांवड़ यात्रा को सफल बनाने की तैयारी है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:11 pm

मलारना डूंगर में परचूनी की दुकान में सेधमारी:ढाई लाख रुपए की सिगरेट और 30 हजार की नगदी चोरी

मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के बस स्टैंड पर स्थित एक परचून की दुकान में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे दीवार में सुराख कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से करीब ढाई लाख रुपए की गोल्ड फ्लैक सिगरेट और 30 हजार रुपए की नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दिया। दीवार तोड़कर दिया वारदात को अंजाम पीड़ित दुकानदार मुकेश मित्तल सुबह करीब 8:00 बजे अपनी दुकान पर पहुंचा तब दुकान में सामान बिखरा हुआ था और दुकान के पीछे की दीवार में सुराख हो रहा था देखते-देखते कस्बे के अनेक व्यापारी इकट्ठा हो गए जहां ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना के बाद थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध रात करीब 12.30 हाथ में संबल लेकर दुकान के पीछे जाते दिखाई दिए हालांकि चोरी की वारदात कर चोर वापस किस रास्ते से गए यह सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आया। थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि घटना के बाद आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है फिलहाल सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं जिनके हुलिए के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी उधर घटना को लेकर कस्बे के व्यापारियों में खासा आक्रोश देखा गया सभी व्यापारी बाजार बंद कर रैली के रूप में पुलिस थाने पहुंचे और चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। इनपुट- राशिद खान मलारना डूंगर।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:10 pm

आगरा में एमजी रोड पर मेट्रो क्रेन से यातायात प्रभावित:मानकों की हो रही अनदेखी,जाम से जूझ रहे लोग

आगरा एमजी रोड पर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का काम चल रहा है। जो कार्य रात में किए जाने चाहिए, वो दिन-दहाड़े किये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय के सामने लगे बोर्डों को मेट्रो के कर्मचारी क्रेन से हटा रहे हैं, यहां पहले से लगे बोर्ड की वजह से सड़के सकरी हो गयी है। क्रेन के दिन में सड़क पर काम करने की वजह से जाम के हालात हो गये है। वाहनों की गति धीमी पड़ गयी है। इससे शहर की सड़कों पर दबाव भड़ रहा है और यातायात प्रभावित हो रहा है, एमजी रोड पर सुबह के समय दबाव भड़ जाता है। लोग अपने दफ्तर और अन्य जरूरी कार्यों के लिए एमजी रोड से निकलते है। जिला मुख्यालय पर शनिवार को सुबह 10 बजे से मेट्रो कर्मचारी बोर्ड हटाने का कार्य कर रहे है। जिसकी वजह से कई वाहन चालकों ने डर की वजह से अपने वाहनों को रोक लिया। इससे पीछे आ रहे वाहनों चालकों की गति धीमी पड़ गयी। इसके बाद वाहनों की लाइन भी लग गयी। जिसकी वजह से जाम के हालत बन रहे है। पिछले दो-तीन दिनों से मेट्रो दिन में ऐसे कार्य कर रहा है। जो मानकों के विरोध में है। प्रशासन की बैठक में आगरा के लोगों ने कई बार इन मुद्दों को उठाया गया है। इसके बावजूद मेट्रो काॅरपोरेशन के मनमाने रवैया की वजह से एमजी रोड पर जाम के हालत बने हुए है

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:08 pm

नदी में फंसे 6 लोगों को बचाया, एक की मौत:शहडोल में बारिश का कहर, बाणसागर डैम के 3 गेट आज खुलेंगे

शहडोल जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नालों में उफान की वजह से कई मार्ग बंद हो गए हैं। ब्यौहारी क्षेत्र में शुक्रवार शाम को नदी में आए उफान से एक परिवार के घर के चारों तरफ पानी भर गया। एसडीआरएफ की टीम ने थाना प्रभारी अरुण पांडे के नेतृत्व में चार घंटे की मशक्कत के बाद राम सुमन कुशवाहा के परिवार के 6 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। घर और खेत में 6 फीट तक पानी भर गया था। देवलौंद में तेज बारिश से एक कच्चा मकान गिर गया। इस हादसे में मकान के नीचे दबने से एक पुजारी की मौत हो गई। ब्यौहारी से पपौंध मार्ग शुक्रवार शाम 6 बजे से बंद था। नौड़िया गांव की समधिन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। शनिवार तड़के पुल से पानी का स्तर कम होने पर मार्ग फिर से खुल गया। बाणसागर डैम के तीन गेट आज दोपहर 12 बजे खोले जाएंगे। प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। देखिए तस्वीरें... आज 12 बजे बाणसागर डैम के खोले जाएंगे तीन गेटजिले में बीते एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से नदी नाले ऊफान पर है। नदिया व तालाबों को जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। बाणसागर बांध का जल स्तर शुक्रवार की रात तक 339.6 मीटर तक पहुंच गया है। जल की आवक दर 1791 क्यूमेक्स बताया गया है। बांध के लगातार बढ़ते जल स्तर से कैचमेंट एरिया में तक पानी पहुंच जाने से विभाग अब तीन गेट खोलने की तैयारी कर रहा है। मुख्य अभियंता गंगा कछार जल संसाधन विभाग रीवा ने बाणसागर बांध के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से बांध के रेडियल तीन गेट खोलकर 2500 क्यूमेक्स पानी छोडने निर्देशित किया है। मुख्य अभियंता के निर्देश के बाद अब बाणसागर प्रबंधन रेडियल गेट को खोलने की तैयारी में जुट गया है। प्रबंधन की माने तो शनिवार की दोपहर 12 बजे गेट खोला जाएगा और 2500 क्यूमेक्स जल प्रवाह किया जाएगा। जिले में बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है कच्चा मकान गिर पुजारी की मौतदेवलौंद थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से कच्चा मकान गिर गया, जिसके नीचे दबने से रामधनी बैस पिता राम भरोसे उम्र 80 वर्ष निवासी चौकी टोला बुढ़वा की मलवे में दबने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया की रामधनी शिव बाबा मंदिर में पुजारी थे, और रात्रि में हुई बारिश के कारण उनका कच्चा मकान गिर गया,घटना उस समय घटी जब वह अकेले घर के अंदर सो रहे थे। सुबह जब लोगों ने पुजारी के मकान को गिरा देखा ,तब जाकर पुलिस को जानकारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे को हटाया तो रामधनी का शव पुलिस को मिला है ।पुलिस के मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:07 pm

नोहर में नशे का कारोबार करता युवक गिरफ्तार:6.50 ग्राम हेरोइन और 10,500 रुपए जब्त, आरोपी पहले भी NDPS में जा चुका है जेल

हनुमानगढ़ की नोहर थाना पुलिस ने 6.50 ग्राम हेरोइन व 10 हजार 500 रुपए की बिक्री राशि बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उस शख्स का नाम-पता भी पुलिस को बताया है जिससे उसने हेरोइन खरीदी थी। पुलिस के अनुसार नोहर थाना प्रभारी ईश्वरानंद के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर बाद थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। नोहर कस्बे में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर गश्त करते हुए पुलिस टीम वीआईपी कॉलोनी, वार्ड 28, कस्बा नोहर में पंहुची तो एक युवक पुलिस वाहन व पुलिस पार्टी को देख कर गली में इधर-उधर छुपने का प्रयास करने लगा। कोई संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना होने पर पुलिस टीम ने युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान राजेन्द्र (28) पुत्र सत्यनारायण स्वामी निवासी वीआईपी कॉलोनी, वार्ड 28, नोहर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान राजेन्द्र के पहनी लोअर की जेब से काले रंग की पॉलीथिन की थैली व 10 हजार 500 रुपए की नकदी मिली। पॉलीथिन की थैली में 6.50 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) भरी हुई थी। पुलिस ने हेरोइन व बिक्री राशि बरामद कर मौके से राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राजेन्द्र ने हरदीप सिंह उर्फ लवली पुत्र रूपसिंह रायसिख निवासी पीरांवाली से हेरोइन खरीद कर लाना बताया। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान फेफाना थाना प्रभारी एसआई नरेन्द्र कुमार के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार आरोपी राजेन्द्र के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी ईश्वरदान, एएसआई छोटूराम, कॉन्स्टेबल कुलदीप, मेवासिंह, मुकेश व ओमप्रकाश शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:07 pm

पलवल में दिव्यांग-जन और बुजुर्गों के लिए मापतोल शिविर:23 जुलाई तक कई स्थानों पर कार्यक्रम, 120 लोगों का पंजीकरण

पलवल जिले में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। एडिप और राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत जिले के सभी खंडों में 23 जुलाई तक मापतोल शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कृत्रिम अंग निर्माण निगम का सहयोग केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की पहल पर यह शिविर लगाए जा रहे हैं। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से डीसी के निर्देश पर राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धतीर में पहला शिविर आयोजित किया गया। आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव बिजेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 120 दिव्यांग-जनों और बीपीएल कार्ड धारक वरिष्ठ नागरिकों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण के लिए दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जाने कहां और कब लगेगा शिविर 14 जुलाई - प्रजापति चौपाल औरंगाबाद। 15 जुलाई - खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पृथला। 16 जुलाई - छठ का चौक चौपाल चांदहट। 17 जुलाई - अंबेडकर भवन रसूलपुर। 18 जुलाई - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बड़ौली। 19 जुलाई - दीघोट में सरपंच की बैठक। 21 जुलाई - राजकीय स्कूल बागपुर। 22 जुलाई - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अलावलपुर। 23 जुलाई - नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:07 pm

चित्रकूट में जलभराव से आम जनजीवन प्रभावित:भाजपा महामंत्री ने स्थानीय अधिकारियों पर साधा निशाना, विकास कार्यों में लापरवाही का आरोप

चित्रकूट के कामदगिरि वार्ड नंबर 13 में बारिश के कारण गंभीर जलभराव की स्थिति बन गई है। तालाब से आए पानी ने चौराहे को जलमग्न कर दिया है। सड़कों पर करीब 3 फीट पानी भर जाने से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। इस मुद्दे पर भाजपा महामंत्री अश्वनी अवस्थी ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। लेकिन स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। महामंत्री ने नगरपालिका अधिकारियों पर विशेष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका का विस्तारित क्षेत्र बनने के बाद से यहां कोई उल्लेखनीय काम नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि कामदगिरि वार्ड उत्तर प्रदेश का प्रमुख द्वार है, लेकिन स्थानीय अधिकारी इसके विकास की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:06 pm

स्कूल की पानी की डिग्गी से मोटर चोरी:सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, रात 10 बजे आरी से काटकर ले गया

हनुमानगढ़ के गोलूवाला थाना क्षेत्र के चक आठ यूटीएस के राजकीय प्राथमिक स्कूल में पानी वाली डिग्गी के ऊपर लगी मोटर चोर चोरी कर ले गया। यह वारदात स्कूल प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। वारदात ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान रात को हुई। इसी स्कूल में अब तक 6 बार चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। प्रिंसिपल की रिपोर्ट के आधार पर गोलूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार चक आठ यूटीएस के राजकीय प्राथमिक स्कूल की प्रिंसिपल इन्द्रा देवी पत्नी सुखवीर जाट निवासी चक दो एचडीपी, ग्राम पंचायत कान्हेवाला ने बताया कि 31 मई को विनोद कुमार पुत्र लीलूराम और जयमल पुत्र जगदीश कुमार स्कूल परिसर में बनी डिग्गी से केएसबी कंपनी की एक एचपी की मोटर से वाटर कूलर भरकर घर आ गए। दो जून की सुबह विनोद कुमार और जयमल दोबारा स्कूल में गए तो देखा कि डिग्गी पर लगी मोटर नहीं थी। विनोद कुमार ने उसे फोन के जरिए इसकी सूचना दी। उन्होंने अपने स्तर पर आस-पड़ोस और अन्य स्थानों पर डिग्गी से पानी उठाने वाली मोटर की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो एक जून की रात 10.06 बजे एक अज्ञात व्यक्ति स्कूल परिसर में प्रवेश कर पानी वाली डिग्गी के ऊपर लगी मोटर को आरी वाले ब्लैड से काटकर चोरी कर ले जाता दिखाई दिया। आरी वाला ब्लैड मौके पर पड़ा मिला। प्रिंसिपल इन्द्रा देवी के अनुसार पिछले कुछ दिन से विनोद कुमार पुत्र नन्दराम कुम्हार अपने खेत का खाला पक्का बना रहे थे। पक्का खाला बनाने वाले मजदूर दोपहर को राजकीय प्राथमिक स्कूल में ही रुकते थे, जो नशा करने के आदी हैं। उन्हें शक है कि इन्हीं में से किसी मजदूर ने मोटर चुराई है। प्रिंसिपल इन्द्रादेवी के अनुसार इससे पहले भी स्कूल से 31 जनवरी 2021 को इन्वर्टर, बैट्री, एलसीडी और एक टेबल फैन चोरी हुआ था। तब पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। उस प्रकरण में पुलिस ने चोरीशुदा एलसीडी बरामद कर ली थी। उसके बाद 9 जनवरी 2025 को अलमारी का ताला तोड़कर 500 रुपए की नकदी और रसोई घर से गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा चोरी हुआ था। इससे पहले तक स्कूल में पांच बारी चोरी की वारदात हो चुकी हैं। अब स्कूल में छठीं बार चोरी हुई है। पुलिस ने प्रिंसिपल की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल हरीराम को सौंपी है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:05 pm

मथुरा में डॉक्टर पर लगा रेप का आरोप:पीड़िता ने कहा नींद की गोली खिलाकर किया दुराचार, जांच में जुटी पुलिस

मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर पर महिला मरीज के साथ रेप का आरोप लगा है। पीड़िता के अनुसार डॉक्टर ने उसको नींद की गोलियां दी जिसके बाद उसके साथ दुराचार किया गया। महिला मरीज की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस हरकत में आई और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी। जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी डॉक्टर फरार हो गया। शनिवार को हुआ खुलासा शनिवार की सुबह फरह कस्बा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 50 वर्षीय विधवा महिला थाना पहुंची और कस्बा के ही एक झोला छाप डॉक्टर पर दुराचार का आरोप लगाया। महिला की शिकायत मिलते ही पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी और डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंच गई। क्लिनिक किया सील कस्बा फरह में स्थित एस आर डी पॉली क्लिनिक पर पहुंची फरह पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां कोई नहीं मिला। टीम के पहुंचने से पहले ही डॉक्टर अनिल मौके से भाग खड़ा हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद क्लिनिक को सील कर दिया। वहीं पुलिस पीड़िता को लेकर थाना आ गई। यह लगाया आरोप पीड़िता के अनुसार वह कस्बा के झोलाछाप डॉक्टर से दवाई लेने गई थी। जहां डॉक्टर ने विधवा महिला को इलाज के दौरान नींद की गोली दे दी। जिसके बाद महिला बेसुध हो गई। महिला के बेहोश होने के बाद डॉक्टर ने उससे दुराचार किया। महिला के अनुसार जब उस पर नींद की गोली का असर खत्म हुआ तब उसे अपने साथ हुए दुराचार की जानकारी मिली। पुलिस से की शिकायत महिला के साथ हुई दुराचार की वारदात के बाद पीड़िता परिजनों के साथ थाना फरह पहुंची। जहां उसने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है मामले में जो विधिक कार्यवाही होगी वह की जायेगी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:04 pm

उमरिया में जोहिला डैम के 2 गेट खोले गए:पिछले साल से 4 गुना ज्यादा बारिश, ज्वार-बाजरा-सोयाबीन की फसल को नुकसान की आशांका

उमरिया जिले में मानसून की बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जिले में सामान्य वर्षा का लगभग 50 प्रतिशत यानी 581.2 मिलीमीटर बारिश अब तक हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है। जिले में सामान्य वर्षा 1215.7 मिमी है। बारिश का आंकड़ा इस प्रकार है - मानपुर में सबसे अधिक 64.8 मिमी, करकेली में 60.7 मिमी, बांधवगढ़ में 51.8 मिमी, बिलासपुर में 46.4 मिमी, पाली में 45.9 मिमी, चंदिया में 39.8 मिमी और नौरोजाबाद में 31.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। 1 जून से 12 जुलाई के बीच बिलासपुर में सर्वाधिक 705.4 मिमी बारिश हुई। चंदिया में 685.4 मिमी, मानपुर में 589.8 मिमी, बांधवगढ़ में 535.7 मिमी, पाली में 530.1 मिमी, नौरोजाबाद में 511.4 मिमी और करकेली में 502.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पिछले साल इसी अवधि में केवल 138.2 मिमी औसत बारिश हुई थी, जबकि इस साल 581.2 मिमी हो चुकी है। लगातार बारिश के कारण संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं। ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी मनोज त्रिपाठी के अनुसार, एक गेट एक मीटर और दूसरा आधा मीटर खोला गया है। कृषि विभाग के अधिकारी आर एन सिंह परिहार ने बताया कि धान की फसल को बारिश से लाभ हो रहा है। हालांकि, निचले क्षेत्रों में ज्वार, बाजरा, तिल, सोयाबीन और अरहर की फसलें प्रभावित हो रही हैं। बारिश से स्कूली शिक्षा भी प्रभावित हो रही है और बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:04 pm

महेंद्रगढ़ में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम:61 पौधे लगाए, विधायक ने कहा- पौधों को बच्चों की तरह पालन-पोषण करे, तभी बनते हैं पेड़

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए विधायक ने की पहल। जाटवास मोड से कैंची मोड तक डिवाइड पर 61 पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पौधों को बच्चों की तरफ पालना चाहिए तभी वे पेड़ बनते हैं। गांव जाटवास में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जाटवास मोड़ से कैंची मोड़ तक डिवाइडर पर 61 पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक कंवर सिंह यादव मौजूद रहे।विधायक कंवर सिंह यादव ने अपने संबोधन में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस दिशा में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग की भागीदारी पर्यावरण को बचाने में जरूरी है।उन्होंने कहा कि पौधों को बच्चों की तरह पालना पड़ता है, तभी वे एक मजबूत पेड़ बन पाते हैं। इस पर ग्रामीणों ने भी भरोसा दिलाया कि वे पौधों की नियमित देखभाल करेंगे। मौके पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने एक-एक पौधे को गोद लेकर उन्हें पालने-पोसने का संकल्प लिया। गांव के पूर्व सरपंच रामनिवास ने अपने माता-पिता की स्मृति में इस कार्यक्रम हेतु सभी पौधों की व्यवस्था की और पूरा खर्च स्वयं वहन किया। लगाए गए पौधों में 13 बोटल पाम, 17 अशोक, 21 कनेर और 10 कोनोकारपस के पौधे शामिल हैं। इस अभियान में ग्रामवासियों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया सभी ने मिलकर इस पुनीत कार्य को सफल बनाया। इस अवसर पर एसडीएम अनिल कुमार एवं राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की प्राचार्य डॉ. पूर्ण प्रभा के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयोजक प्रो. सोमवीर सिवाच ने विद्यार्थियों और ग्रामीणों से मिलकर पौधारोपण करवाया। साथ ही ग्रीन महेंद्रगढ़ मुहिम और पौधारोपण की वैज्ञानिक पद्धति के बारे में जानकारी दी। ये रहे उपस्थितइस अवसर पर सरपंच राजकुमार, नंबरदार मनफूल सिंह, धर्मपाल जोशी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश शर्मा, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, मास्टर भूप सिंह, सतपाल सिंह, महेंद्र सिंह पहलवान, चरण सिंह, बलजीत फौजी, रमेश शर्मा, अतर सिंह फौजी, रघुवीर सिंह, मनोज कुमार, जेई आशुतोष, पवित्र सिवाच, परमजीत सिवाच सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:03 pm

बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ी:24 घंटे में 2 सेंटीमीटर पानी आया, जलस्तर पहुंचा 313.92 आर एल मीटर

बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में तेज बारिश होने से एक बार फिर बांध में पानी की आवक बढ़ी है। इसके चलते दो दिन बाद शनिवार को बांध में 24 घंटे में दो सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। इससे पहले शुक्रवार और गुरुवार को एक-एक सेंटीमीटर पानी बांध में बढ़ा था। वहीं बुधवार को 2 सेमी, मंगलवार को 4 सेमी, सोमवार 5 सेमी, रविवार को 12 सेंटीमीटर पानी बांध में बढ़ा था। इससे पानी बढ़ने की रफ्तार पर ब्रैक सा लग गया था। अब शुक्रवार से ही जिले समेत बांध के भराव क्षेत्र में एक बार फिर बारिश के दौर ने गति पकड़ी है। उससे बांध में फिर से आज पानी की आवक पिछले दो दिन के मुकाबले बढ़ी है। यह आवक एक दो दिन में और बढ़ने वाली है, क्योंकि बांध के भराव क्षेत्र वाले भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ आदि जिलों में तेज बारिश होती है तो उस पानी को सिमटकर बांध में पहुंचने में दस-पंद्रह घंटे लग जाते हैं। शनिवार सुबह 6 बजे तक बांध का जलस्तर कुल भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर के मुकाबले 313.92 आरएल मीटर हो गया है जो कुल भराव 38.703 टी एम सी का 71.66 प्रतिशत है। उधर, जिले में अभी भी बारिश का मौसम बना हुआ है। कई जगह रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में सुबह 7 वजे तक जिले के आशिकांश हिस्सों में कई तेज तो कई हल्की बारिश रुक रुक हुई है। उधर, इस मौसम से तापमान गिरने के आसार हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि आज अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 24 घंटे में एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस रहा है। 52 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है: पिछले 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक जिले में औसत 11 MM बारिश हुई है। इनमें सबसे ज्यादा बारिश पनवाड़ रेन गेज सेंटर पर 39 MM हुई है। इसके अलावा लांबा हरिसिंह 29 MM, पीपलू 19 MM, ठिकरिया 10 MM और दूनी 21 MM बारिश दर्ज हुई है। इसी के साथ अब जिले में औसत बारिश 347.01 MM हो गई है जो कुल बारिश का 52.98 प्रतिशत है। बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि बीसलपुर बांध क्षेत्र मे बीते 24 घंटे में सुबह 6 बजे तक 2 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। इसी के साथ आज सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का जल स्तर बढ़कर 313.92 आर एल मीटर हो गया है। वहीं अभी बांध में कुल भराव क्षमता 38.703 टी एम सी के मुकाबले 27. 736 टी एम सी पानी है। यह कुल भराव का 71.66 फीसदी है। त्रिवेणी गुरुवार को 2.70 मीटर बह रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:03 pm

युवती का अश्लील वीडियो बनाने वाला थाने से लंगड़ाते निकला:बोला- सभी महिलाएं मेरी मां-बहन, पीलीभीत के निजी अस्पताल में नहाते हुए वीडियो बनाया

पीलीभीत शहर के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब मां की देखरेख के लिए भर्ती हिंदू युवती नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। तभी पास के बाथरूम में घुसे फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने वाला शादाब नाम का युवक बाथरूम की दीवार पर चढ़कर युवती का अश्लील वीडियो बनाने लगा। युवती को जैसे ही इसका आभास हुआ, उसने जोर-जोर से शोर मचाया। युवती की चीख-पुकार सुनकर अस्पताल में मौजूद लोग मौके पर दौड़े और शादाब को रंगे हाथ पकड़ लिया। थोड़ी ही देर में अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए। लोगों ने आरोपी को जमकर फटकार लगाई और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शादाब के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। थाने से निकलते वक्त बोला- सब महिलाएं मेरी मां-बहन जैसी हैं पुलिस गिरफ्त में आए शादाब का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह लंगड़ाता हुआ नजर आ रहा है और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कह रहा है— सभी महिलाएं मेरी मां-बहन जैसी हैं, मैं कभी किसी का वीडियो नहीं बनाऊंगा।हालांकि उसकी इस सफाई और माफी के बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। अस्पताल प्रशासन पर भी उठे सवाल इस शर्मनाक घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर एक बाहरी युवक अस्पताल के बाथरूम तक कैसे पहुंच गया? घटना के बाद शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता और नाराजगी का माहौल है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:03 pm

मौलाना शहाबुद्दीन बोले– जोगीनवादा की मिसाल से बढ़ेगा हिंदू-मुस्लिम भाईचारा​​​​​​​:कावड़ियों पर फूलों की वर्षा करके सौहार्द का पैगाम दे मुसलमान

पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत से जोगीनवादा का वर्षों पुराना विवाद सुलझ गया है। यहां हर बार कावड़ यात्रा और मोहर्रम के जुलूस के दौरान टेंशन रहती थी। योगी राज में ये टेंशन खत्म हो गई। यहां मोहर्रम का जुलूस भी निकल गया और कावड़ यात्रा भी निकली। लेकिन कोई खुराफात नहीं हुई। बल्कि हिंदू और मुसलमानों ने मिलकर एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी पूरे देश में मिसाल दी जा रही है। शुक्रवार से हुई श्रावण मास की शुरुआत के पहले दिन ही जोगीनवादा से जब कावड़ यात्रा निकली तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कावड़ यात्रियों पर फूलों की वर्षा करके उनका स्वागत किया। जिस पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि जो काम जोगीनवादा में हुआ है, उससे दोनों समुदायों में भाईचारा और बढ़ेगा। सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें – मौलाना शहाबुद्दीन रजवी जोगीनवादा विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि सावन और कांवड़ का महीना शुरू हो चुका है, हमारी ये ख्वाहिश है कि अच्छे से कांवड़ यात्रा सम्पन्न हो। इससे पहले मोहर्रम और बकरीद का त्योहार बहुत शानदार तरीके से सम्पन्न हो चुके हैं। हुकूमत की गाइडलाइंस पर अमल करते हुए, सभी लोगों ने अपने जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को मुबारकबाद – मौलाना शहाबुद्दीन रजवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा मुस्लिम त्योहारों के दौरान पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त रही, हमें उम्मीद है कि अब कांवड़ के दिनों में भी व्यवस्थाएं अच्छी रहेंगी। ये इसलिए भी जरूरी है कि इसमें लंबा सफर और काफी समय लगता है, कहीं रास्ते में कोई घटना न हो और कोई विवाद उत्पन्न न हो, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। मौलाना ने कहा कि 32 साल पुराना जोगीनवादा बरेली का विवाद पुलिस व प्रशासन ने सुलझा दिया। यहां के रास्ते को लेकर हमेशा दोनों समुदाय के दरमियान विवाद हो जाता था, मगर पुलिस अधिकारियों ने दोनों समुदाय से बातचीत करके ऐतिहासिक समझौता करा दिया। मैं इस विवाद को खत्म कराने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को मुबारकबाद पेश करता हूं। मुसलमान कावड़ियों पर फूलों की वर्षा करें और पानी पिलाएं मौलाना ने कहा मोहर्रम का जुलूस जब विवादित जगह से निकल रहा था, तो वहां के रहने वाले हिंदू भाइयों ने पुष्पवर्षा की, फिर हिंदू भाइयों ने जुलूस में शामिल हर व्यक्ति को हार-फूल पहनाकर स्वागत किया। अब मुसलमानों की बारी है कि मुसलमान सिर्फ एक ही जगह पर नहीं बल्कि जिन-जिन रास्तों से कांवड़ यात्राएं निकल रही हैं, उन पर फूल वर्षा कर स्वागत करें और पानी पिलाएं।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:01 pm

मिर्जापुर में सड़क पर फिसलकर गिरने से युवक की मौत:मकान के बाहर रखी सरिया गले में घुसी, अस्पताल में मौत

मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की घटना है। भोजपुर पहाड़ी गांव के विक्की पटेल मोटरसाइकिल से भरपूरा जा रहे थे। सामने से आ रही मैजिक को रास्ता देने के लिए वह सड़क किनारे आए। इसी दौरान बसारी गांव के सामने उनकी बाइक फिसल गई। वहां एक निर्माणाधीन मकान से बाहर निकली सरिया उनके गले में घुस गई। विक्की ने हिम्मत दिखाते हुए खुद सरिया निकाली। परिजनों को सूचना मिलते ही उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मंडली अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक परिवार में सबसे बड़ा था और उसकी कोई संतान नहीं थी। घटना से गांव में शोक छा गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:01 pm

कटनी के फल मंडी में अवैध वसूली से व्यापारी नाराज:20 हजार रुपए मांगने का आरोप, व्यापारियों ने मंडी सचिव को सौंपा ज्ञापन

कटनी के पहरुआ स्थित फल मंडी के व्यापारियों ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी समिति के सचिव कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि कुछ लोग उनसे 20 हजार रुपए की अवैध वसूली कर रहे हैं। कृषक साग एवं फल व्यापारी संघ के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद मिश्रा ने बताया कि रवि कछवाह, राहुल कछवाह, गोलू कछवाह, विक्की और अन्नू द्वारा यह वसूली की जा रही है। व्यापारियों के विरोध करने पर उन्हें दुकानें हटवाने की धमकी दी जा रही है। इस कारण व्यापारी भयभीत हैं और उनका रोजमर्रा का व्यापार प्रभावित हो रहा है। दूसरी तरफ, संघ के सदस्य रवि कछवाह का कहना है कि सेक्रेटरी के तौर पर 10 लाख रुपए की एफडी जमा करनी है। इसी के लिए व्यापारियों से राशि ली जा रही है। उन्होंने अवैध वसूली के आरोपों को निराधार बताया है। मंडी सचिव केके नरवाल ने कहा कि व्यापारियों का आवेदन मिला है। मामले की जांच की जाएगी और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 1:00 pm

पाली में युवती की सोने की चैन लूटकर भागा युवक:मंदिर दर्शनकर आ रही थी, पैदल आया युवक झपट्‌टा मारकर लूट ले गया सोने की चैन

पाली में दिनदहाड़े सुबह के समय मंदिर के दर्शन कर लौट रही युवती के गले में पहनी सोने की चैन एक युवक लूटकर भाग गया। गली में लगे सीसीटीवी फुटेज में युवक भागते नजर आ रहा है। घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना शनिवार सुबह करीब सवा नौ बजे पाली जिले के सोजत रोड में हुई। सोजत रोड के माल गोदाम रोड रहने वाली 24 साल की खुशबू पुत्री डूंगर चंद जैन जैन मंदिर दर्शन कर अन्य महिलाओं के साथ स्थानक की ओर जा रही थी। इस दौरान एक युवक पैदल-पैदल आया और उसके गले में पहली करीब 10 ग्राम की व्हाइट गोल्ड की चैन झपट्‌टा मारकर लूटकर ले गया। अचानक हुई घटना से युवती घबरा गई। साथ आई महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी। सोजतरोड थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके साथ ही एक टीम को आरोपी की तलाश में भेजा। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नजर आया जिसने लाल रंग का शर्ट और काले रंग की जींस पहन रखी थी। वीडियो - राजेश शर्मा, सोजत रोड

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:59 pm

सुलतानपुर के युवक की रियाद में मौत​​​​​​​:दो ट्रकों की भिड़ंत में जिंदा जलकर हुई मौत, ट्रक ड्राइविंग करता था

रोजी-रोटी के लिए अपना वतन छोड़कर सऊदी के रियाद शहर गया देहात कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव का एक युवक रूह कंपा देने वाली घटना का शिकार हो गया है। दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक आग का गोला बन गई, जिसमें जिले का युवक गुलरेज अहमद जिन्दा जलकर राख हो गया। उसका पार्थिव शरीर वतन लाने के लायक नहीं है। इसकी खबर गांव में पहुंची तो मातम छा गया। गांव वाले भी घटना से स्तब्ध रह गए हैं, पारिवारिक जनों को किसी तरह शोक संवेदना व्यक्त कर संभालने में लगे हुए हैं। देहात कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी कय्यूम अहमद के पांच बेटे हैं। उनका माझिल बेटा गुलरेज अहमद (26) ट्रक चालक था। मार्च 2024 में वह रोजी-रोटी के सिलसिले में सऊदी अरब गया। रियाद शहर की एक कंपनी में वह बतौर ट्रक ड्राइवर कार्यरत था। बताया जाता है कि शुक्रवार को वह ट्रक लेकर कहीं जा रहा था, सुबह करीब 10:30 बजे अलक़ासिम रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने गुलरेज की ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक चालक गुलरेज अहमद जख्मी हो गए और उनकी ट्रक में आग का गोला बन गई, गुलरेज जिंदा जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि शव वतन लाने लायक भी नहीं है। परिवारजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल हो गया है। बूढ़े मां-बाप फफक-फफक कर रो रहे हैं। ग्रामीणों का भी पारिवारिक जनों की चीज पुकार से कलेजा फट जा रहा है। शव गांव लाने लायक न होने से और ही दुख परिजनों को पहुंचा रहा है। उसे अपने वतन की मिट्टी भी अब नसीब नहीं होगी। पांच भाईयों में दूसरे नंबर का था गुलरेज मलिकपुर निवासी कय्यूम के पांच बेटे व चार बेटियां हैं। इसराक, गुलरेज, मुजाजिद, परवेज अबरेज में सिर्फ बड़े बेटे इसराक की शादी हुई। चारों बहने भी शादीशुदा हैं। गुलरेज पांचो भाईयों में दूसरे नंबर का था। सऊदी के रियाद शहर में उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सांत्वना देने वालों का घर पर लगा तांता सऊदी में गुलरेज की मौत की खबर गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। मलिकपुर पूर्व प्रधान अनीस अहमद, पूर्व प्रधान अबू शहबाज, वजूपुर प्रधान प्रतिनिधि फिरोज अहमद उर्फ़ जलीस आदि शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:59 pm

हथीन की दो दुकानों पर एसडीएम की रेड:चाइनीज मांझे पर कार्रवाई, 66 रोल जब्त, बोले- शॉप करेंगे सील

हरियाणा के पलवल जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। हथीन शहर में एसडीएम गुरमीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने दो दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 66 रोल चाइनीज मांझा जब्त किया गया। हरियाणा में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध एसडीएम गुरमीत सिंह ने कहा कि पूरे हरियाणा में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध है। जिला प्रशासन इसकी बिक्री और इस्तेमाल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में किसी दुकानदार के पास चाइनीज मांझा मिला तो उसकी दुकान सील कर दी जाएगी। पर्यावरण मंत्रालय के निर्देश डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पर्यावरण मंत्रालय और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के अनुसार जिले में चाइनीज मांझे के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर रोक है। यह प्रतिबंध नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। होडल में हो चुका हादसा हाल ही में होडल में चाइनीज मांझे से एक हादसा हुआ था। नेशनल हाईवे-19 पर एक दंपती बाइक से वृंदावन दर्शन जा रहा था। होडल डब चिक पर्यटन स्थल के पास पतंग का चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया था। जिससे दोनों सड़क पर गिरे, चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के कारण मोनू की मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर तौर से घायल हो गई थी। जिले में ही नहीं, अपितु देशभर में चाइनीज मांझे से वारदातें अक्सर होती रहती है। जिसके चलते हरियाणा में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:59 pm

रविन्द्र देशमुख सुसाइड केस, भाजपा नेता समेत 3 को राहत:हाईकोर्ट ने कहा- आत्महत्या के दुष्प्रेरण का कोई केस नहीं बनता; दस को बनाया था आरोपी

बैतूल के सारणी में बहुचर्चित रविन्द्र देशमुख सुसाइड केस में जबलपुर हाईकोर्ट ने तीन भाजपा नेताओं को राहत दी है। कोर्ट ने रंजीत सिंह, प्रकाश देशमुख और दीपक देशमुख को आरोपमुक्त करते हुए कहा कि उनके खिलाफ आत्महत्या के दुष्प्रेरण का कोई मामला नहीं बनता। पुलिस ने पिछले साल अक्टूबर में इस मामले में दस लोगों को आरोपी बनाया था। कोई व्यक्ति यह नहीं चाहेगा कि उसका कर्जदार मर जाए अधिवक्ता अजय सिंह चौहान ने बताया कि कोर्ट ने मामले में आरोप गलत तरीके से तय किए जाने की बात कही है। कोर्ट ने रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे और दीपक शिवहरे को भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 108 सहपठित 3(5) के तहत आरोपमुक्त कर दिया है। ती नों आरोपियों को बैतूल के प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष लंबित एसटी क्रमांक 07/2025 से भी मुक्त कर दिया गया है। कोर्ट ने इन टिप्पणियों के साथ पुनरीक्षण याचिकाओं को स्वीकृत कर उनका निपटारा कर दिया। जबलपुर हाईकोर्ट ने कहा कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह दर्शाता हो कि आरोपियों ने मृतक को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। कोर्ट ने कहा कि अगर सुसाइड नोट को सच माना जाए, तो भी कोई व्यक्ति यह नहीं चाहेगा कि उसका कर्जदार मर जाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि मृतक ने 7 अक्टूबर 2024 को आत्महत्या की, जबकि अंतिम लेनदेन 15 अगस्त 2024 को हुआ था। आरोपियों को मृतक से कभी पैसे नहीं मिले। कोर्ट ने सवाल उठाया कि अगर मृतक को झूठा फंसाया गया था, तो उसने पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की और सह-अभियुक्तों को इतनी बड़ी रकम क्यों दी। हाईकोर्ट ने कहा- आरोपियों की कोई सक्रिय भागीदारी नहीं मिली हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि आरोपियों ने न तो मृतक को उकसाया और न ही उनकी कोई सक्रिय भागीदारी सामने आई। कोर्ट ने कहा कि यह साबित नहीं हुआ कि आरोपी पैसों के लाभार्थी थे या उन्होंने सीधे पैसे लिए या मृतक को धमकी दी। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बताए गए तथ्यों और कानूनों के आधार पर कोर्ट ने तीनों आरोपियों को आरोपमुक्त कर दिया। मामले में अधिवक्ता अजय सिंह चौहान, अभय सिंह चौहान और प्रवीण पांडे ने निचली अदालत में पैरवी की थी। सारणी सुसाइड केस: यह था पूरा मामला भाजपा नेता रविंद्र देशमुख ने 7 अक्टूबर 2024 को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सारणी पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर दस लोगों को आरोपी बनाया था। नोट में आरोपियों पर मृतक को पैसों की मांग के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने की धमकी देने का आरोप था। सुसाइड नोट में रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मोहम्मद नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी और भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह का नाम था। बाद में पुलिस ने चार और लोगों को आरोपी बनाया। एसपी निश्चल एन. झारिया ने मामले की जांच के लिए विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में पुलिस टीमें भेजी गईं और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था। सुप्रीम कोर्ट से मिली थी अंतरिम जमानत वहीं सुसाइड केस में मुख्य आरोपी माने जाने वाले भाजपा नेता रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे और करण को सुप्रीम कोर्ट से पहले अंतरिम जमानत मिली थी। यह जमानत उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर 21 जनवरी तक होने वाली सुनवाई तक के लिए दी गई थी। तीनों आरोपियों को एक-एक लाख रुपए का मुचलका भरना पड़ा था।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:59 pm

लखनऊ में चुनाव आयोग का नाम बदलने की मांग:पसमांदा समाज बोला- 'टीएन शेषन निर्वाचन आयोग' नाम रखा जाए

लखनऊ में पसमांदा मुस्लिम समाज ने निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवा खड़े किए हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने मांग किया है निर्वाचन आयोग का नाम बदलकर 'टीएन शेषन निर्वाचन आयोग' रखा जाए। जिससे यह संस्था अपने मूल दायित्व और आदर्श की ओर लौट सके। मौजूदा दौरा में निर्वाचन आयोग कि जिस प्रकार की कार्यप्रणाली है उस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। अनीस मंसूरी ने कहा कि टी.एन. शेषन भारतीय लोकतंत्र की एक जीवंत मिसाल थे। जिन्होंने निर्वाचन आयोग को सत्ता के प्रभाव से बाहर निकालकर संविधान का प्रहरी बनाया। आज जब आयोग पर निष्पक्षता को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे समय में शेषन जैसे आदर्श की याद आती है कि कैसे उन्होंने को निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष बनाया। कभी भी सत्ता को हावी नहीं होने दिया। नाम बदलने से कार्य मे आएगा बदलाव अनीस मंसूरी ने कहा कि यह नाम परिवर्तन केवल प्रतीकात्मक नहीं होगा। बल्कि अधिकारी और कर्मचारी को याद दिलाएगा कि संस्था सत्ता की नहीं, जनता और संविधान की सेवा के लिए है। जब आयोग के नाम के साथ शेषन साहब का नाम जुड़ा होगा तो लोगों को उनका कार्य और वक्तव्य याद आएगा। निर्वाचन आयोग का हर फैसला संविधान की कसौटी पर खरी उतरना चाहिए। संगठन की मुख्य मांगें अनीस मंसूरी ने मांग किया है कि मतदाता सूची की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जाए। आयोग की जवाबदेही तय करने के लिए संसदीय समिति का गठन हो। चुनावों में उपयोग हो रही तकनीकों (EVM, सी-विजिल, हेल्पलाइन ) की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। आयोग के सभी अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले की प्रक्रिया को सार्वजनिक व निष्पक्ष बनाया जाए। मंसूरी ने कहा चुनाव आयोग पर जनता का विश्वास डगमगा रहा है यह केवल एक संस्था का संकट नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा पर चोट होगी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:58 pm

बांधवगढ़ के हाथियों के झुंड से भटका एक हाथी:गोदावल रेंज में 6 से अधिक घरों को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया है। बांधवगढ़ जंगल के हाथियों के झुंड से भटककर आए इस हाथी ने गोदावल रेंज में 6 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर हाथी की निगरानी कर रही हैं। आसपास के गांवों में सतर्क रहने की मुनादी की गई है। गोदावल रेंजर रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि नुकसान का पंचनामा बनाकर राजस्व विभाग को भेज दिया गया है। प्रभावित लोगों में दीनदयाल सिंह, सुबह लाल सिंह, राधेलाल सिंह, कौशल सिंह और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग मुआवजे की राशि में कटौती करता है। साथ ही भुगतान में देरी भी की जाती है। ग्रामीणों की मांग है कि इस हाथी को रेस्क्यू कर बांधवगढ़ जंगल में वापस छोड़ा जाए। क्षेत्र में जंगली हाथियों का आना-जाना आम बात है। शहडोल वन परिक्षेत्र की सीमा पर पिछले 5 दिनों से चार जंगली हाथी मौजूद हैं। इन हाथियों ने भी कई घरों को नुकसान पहुंचाया है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:58 pm

मेरठ में पीएम-सीएम पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल:आरोपी मेडिकल से फरार, पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया। आरोपी इरशाद के खिलाफ गांव के निशांत चौहान समेत कई लोगों ने भावनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गईं। इस दौरान आरोपी मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती हो गया। शुक्रवार देर रात वह अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने आरोपी पर रासुका सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:57 pm

सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों का सरेंडर:सबसे खतरनाक PLGA BN-1 के; इनमें कलेक्टर एलेक्स पॉल मेमन को किडनैप करने वाले भी शामिल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 1 करोड़ 18 लाख रुपए के 23 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें से 8 नक्सली माओवादियों की सबसे खतरनाक PLGA बटालियन नंबर 1 के सदस्य हैं। इनमें एक नक्सली लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा भी है जिसने साल 2012 में सुकमा कलेक्टर एलेक्स पॉल मेमन को किडनैप किया था। वहीं इनमें 9 महिला नक्सली भी शामिल है। साथ ही 3 दंपति भी हैं जिन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ा, मुख्य धारा में लौट आए हैं। ये सभी नक्सली अलग-अलग मुठभेड़ों में सैकड़ों जवानों की हत्या में शामिल थे। दरअसल, बस्तर में पहली बार एक साथ 1.18 करोड़ के इनामी नक्सलियों का सरेंडर हुआ है। 8-8 लाख इनाम वाले 11 नक्सली सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 1 DVCM, 6 PPCM, 4 ACM और 12 पार्टी सदस्य हैं। 11 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए इनाम घोषित है। जबकि, 4 नक्सली 5-5 लाख, 1 पर 3 लाख और 7 नक्सली 1-1 लाख रुपए के इनामी हैं। 46 से ज्यादा जवानों की हत्या में शामिल था लोकेश 8 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली DVCM लोकेश उर्फ पोड़ियाम भीमा ने सरेंडर किया है। ये दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टीम का कमांडर भी है। 2012 में कलेक्टर का अपहरण समेत साल 2017 में बुर्कापाल और 2021 में टेकलगुड़ा मुठभेड़ में शामिल था। इन दोनों घटनाओं में 46 जवान शहीद हुए थे। अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहकर अन्य जवानों की भी हत्या की है। बड़े कैडर के साथ किए हैं काम सरेंडर करने वाले नक्सलियों में रमेश उर्फ कमलू CCM और 1 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा का सुरक्षा गार्ड है। वहीं माड़वी जोगा BNPC राजे उर्फ राजक्का, नुप्पो लच्छू SZCM सन्नू दादा का गार्ड है। अब पुलिस का मानना है कि बड़े कैडर्स के साथ काम किए हैं ऐसे में इनसे नक्सल संगठन को लेकर बड़े खुलासे हो सकते हैं। जिसका नक्सल ऑपरेशन पर फायदा होगा। इन घटनाओं में शामिल था 8 लाख का इनामी DVCM लोकेश ......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... 37 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर:इनमें 14 पुरुष और 8 महिलाएं, 50 हजार से लेकर 8 लाख रुपए तक के इनामी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार 11 जुलाई को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 14 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं, जिन पर कुल 37 लाख 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। ये सभी नक्सली अबूझमाड़ और इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे। अब हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है और मुख्य धारा में लौटा आए हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:57 pm

फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट लगाकर बना था सरकारी टीचर:दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार; गुना के मूंदोल स्कूल में था पदस्थ था

गुना जिले की बमोरी पुलिस ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी शिक्षक की नौकरी पाने वाले आरोपी को दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोहित मरैया वर्ष 2023 से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में चलाए जा रहे फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत हुई। रोहित पुत्र नवल किशोर मरैया, निवासी ग्राम झुंडपुरा, थाना सबलगढ़ (मुरैना) ने दिव्यांगता का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी पाई थी। वह 30 मार्च 2023 को बमोरी विकासखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय मूंदोल में पदस्थ हुआ था। जब दस्तावेजों का सत्यापन हुआ तो उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जी निकला। इसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी इंद्रभान सिंह यादव ने बमोरी थाने में रिपोर्ट दी थी। आरोपी पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया। ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थेबमोरी थाना प्रभारी टीआई दिलीप राजौरिया की टीम आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी का सुराग लगाया। सूचना मिलने पर टीम ने घेराबंदी कर रोहित मरैया को गिरफ्तार कर लिया। इस टीम ने निभाई अहम भूमिकागिरफ्तारी की कार्रवाई में एसआई जगदीश जाटव, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण रघुवंशी, आरक्षक गुलाब सिंह, दामोदर और साइबर सेल के आरक्षक कुलदीप यादव की विशेष भूमिका रही। ASP मानसिंह ठाकुर और SDOP विवेक अष्टाना के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई को लेकर पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों को पकड़ने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:55 pm

लुधियाना में ऑटो ड्राइवर की मौत:पैदल सड़क पार करते समय डिवाइडर पर गिरा,हार्ट अटैक से मरने का शक

पंजाब के लुधियाना में समराला चौक स्थित एक ऑटो ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। ऑटो ड्राइवर पैदल सड़क पार कर रहा था। तभी अचानक वह डिवाइडर पर गिर गया। करीब 20 मिनट बाद एक राहगीर ने उसे सड़क पर गिरा देख तुरंत नाके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सूचित किया। हार्ट अटैक होने का शक पुलिस कर्मी ने उसे चैक किया तो वह दम तोड़ चुका था। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि शायद ऑटो ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक से हुई हो सकती है लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा। जानकारी देते हुए राहगीर शुभम ने कहा कि मैं चाय पैक करवाने के लिए सामने दुकान पर गया था। अक्सर मरने वाला व्यक्ति रेलवे स्टेशन से समराला चौक तक आटो चलाया करता था। उसका शव देख पुलिस को सूचित कर दिया था। बातचीत करते हुए एएसआई अवतार सिंह ने कहा कि अभी मरने वाले आटो चालक की पहचान नहीं हुई है। उसके मोबाइल का लाक खुलवाकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा। फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 7 और एम्बुलेंस को सूचित कर दिया है। लोगों के मुताबिक ऑटो चालक ने सड़क पार की तो अचानक वह डिवाइडर पर गिर गया। उसे चैक किया लेकिन उसने दम तोड़ दिया है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:54 pm

जुलाना में सीएम की रैली की तैयारियां:उपायुक्त ने हेलीपैड और रैली स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

जींद जिले के जुलाना में उपायुक्त मोहमद इमरान रजा ने सीएम नायब सिंह सैनी की होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद रेस्टहाउस के पास बनने वाले हेलीपैड और नंदगढ़ गांव में प्रस्तावित रैली स्थल का दौरा किया। कार्यक्रम में दिल्ली सीएम होंगी शामिल इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि 19 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री और दिल्ली की मुख्यमंत्री जुलाना क्षेत्र में रैली करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। बरसात के मौसम को देखते हुए हेलीपैड की व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश दिए गए। बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल बैठक में पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एसडीएम होशियार सिंह, तहसीलदार शालिनी लाठर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:53 pm

यूपी में स्‍कूल जाने के लिए 6 हजार सालाना भत्‍ता:स्‍कूल 5 किमी से दूर होने पर मिलेगा फायदा; सीधे बैंक अकाउंट में आएंगे पैसे

यूपी सरकार अब बच्‍चों को रोज स्‍कूल जाने के लिए 6 हजार रुपए सालाना भत्‍ता देगी। ऐसे बच्‍चे जिनके घर के 5 किमी के दायरे में कोई सरकारी स्‍कूल नहीं है, वो ये भत्‍ता पाने के पात्र होंगे। इस योजना की मदद से राज्‍य सरकार स्‍कूलों में बच्‍चों की अटेंडेंट बढ़ाने के अपने लक्ष्‍य पर काम करेगी। फ्लैगशिप स्‍कीम सोनभद्र और बुंदेलखंड के 6 जिलों के लिए शुरू होगी। इन इलाकों में बच्‍चों का स्‍कूल तक पहुंचना एक बड़ी समस्‍या है। स्‍कीम के तहत झांसी, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और सोनभद्र के स्‍टूडेंट्स 6 हजार सालाना ट्रैवल अलाउंस पाने के पात्र हैं। 9वीं से 12वीं के बच्‍चों को मिलेगा भत्‍ता ये स्‍कीम अभी कक्षा 9 से 12 के बच्‍चों के लिए लॉन्‍च की गई है। इसके लिए जरूरी है कि बच्‍चे का घर सबसे नजदीकी सरकारी स्‍कूल से 5 किमी से ज्‍यादा दूर होना चाहिए। इसी सेशन से लागू होगी स्‍कीम ये स्‍कीम इसी एकेडमिक सेशन यानी 2025-26 से ही लागू होगी और दूर दराज के इलाकों में रह रहे हजारों स्‍टूडेंट्स को फायदा देगी। सीधे बैंक अकाउंट में आएंगे पैसे सालाना भत्‍ता सीधे स्‍टूडेंट के बैंक अकाउंट में DBT यानी डायरेक्‍ट बेनेफिट ट्रांसफर की मदद से भेजा जाएगा। प्‍लान के तहत, भत्‍ते की पहली किस्‍त 5 सितंबर तक जारी कर दी जाएगी। प्रधानमंत्री स्‍कूल विकास योजना के तहत आने वाले 146 सरकारी स्‍कूलों की लड़कियां भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं। इसकी मदद से ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में पढ़ रही बच्चियों को सहायता दी जाएगी। ग्राम प्रधान से करना होगा वेरिफिकेशन भत्‍ता पाने के लिए स्‍टूडेंट्स को एक डिक्‍लेरेशन देना होगा, जिसमें लिखा होगा कि उनके घर से 5 किमी के दायरे में कोई सरकारी स्‍कूल नहीं है। इस डिक्‍लेरेशन को ग्राम प्रधान से वेरिफाई कराना होगा। जिस स्कूल में दाखिला लिया है, उसके प्रिंसिपल से भी वेरिफिकेशन कराना होगा। लोकल काउंस‍लर्स इन डिक्‍लेरेशन को वेरिफाई करेंगे, जिसके बाद स्‍टूडेंट्स को भत्‍ता मिलना शुरू हो जाएगा। स्‍कूल में अटेंडेंस दिखाना भी जरूरी होगा भत्ता पा रहे स्‍टूडेंट्स को अपनी रेगुलर अटेंडेंस में कम से कम 10% की बढ़ोत्‍तरी भी दिखानी होगी, तभी भत्‍ता मिलना लगातार जारी रहेगा। स्‍कीम का मकसद बच्‍चों में डिसिप्लिन बढ़ाना और स्‍कूलों की अटेंडेंस में सुधार करना है। लगभग 28 हजार बच्‍चों को मिलेगा फायदा अनुमान है कि इस स्‍कीम से बुंदेलखंड और सोनभद्र के 24 हजार स्‍टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। इसके अलावा पीएम श्री स्‍कूलों में पढ़ रहीं लगभग 4 हजार लड़कियों को भी स्‍कीम का लाभ मिलेगा। ग्रामीण और सुदूर इलाकों के बच्‍चों को स्‍कीम से मदद दी जाएगी। -------------------- ये खबरें भी पढ़ें... पीरियड्स की जांच के लिए कपड़े उतरवाए: महाराष्‍ट्र के स्‍कूल में 5वीं से 10वीं तक की बच्चियों के साथ हरकत, प्रिंसिपल हिरासत में महाराष्‍ट्र के ठाणे के एक प्राइवेट स्‍कूल में कक्षा 5 से 10 तक की बच्चियों के कपड़े उतरवाकर चेकिंग की गई। बच्चियों ने अपने पेरेंट्स को बताया कि स्‍कूल के टॉयलेट में खून के धब्‍बे मिले थे। जिसके बाद सभी लड़कियों को कन्‍वेंशन हॉल में बुलाया गया और प्रोजेक्‍टर पर इसकी तस्‍वीरें दिखाई गईं। इसके बाद लड़कियों से पूछा गया कि किस-किस को अभी पीरियड्स हो रहे हैं। जिन लड़कियों ने न में जवाब दिया, उन्‍हें बारी-बारी से टॉयलेट में ले जाकर एक एक के कपड़े उतरवाकर प्राइवेट पार्ट्स की जांच की गई। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:52 pm

सागर में अब तक 19.1 इंच बारिश:सामान्य बारिश का 39.3% हिस्सा पूरा हुआ; बामनदेही नदी पुल के ऊपर से बह रही

सागर जिले में जुलाई की शुरुआत से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार को भी देवरी, सागर, बंडा और शाहगढ़ सहित कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई। इससे अब तक जिले की सामान्य बारिश का 39.3% हिस्सा पूरा हो चुका है। शनिवार को देवरी विकासखंड के महाराजपुर क्षेत्र में बामनदेही नदी उफान पर आ गई और उसका पानी पुल के ऊपर बहने लगा। स्थानीय नालों का पानी भी सड़कों पर भर गया। पुल के ऊपर से बहते पानी के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर बाइक और अन्य वाहनों से पार करते नजर आए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को चेतावनी दी कि तेज बहाव में पुल पार न करें। 24 घंटे में कहां-कितनी बारिशजिले में बीते 24 घंटे में 1.7 इंच औसत बारिश दर्ज की गई... सीजन की अब तक की कुल बारिश (1 जून से 12 जुलाई तक)अब तक जिले में औसतन 19.1 इंच (484.5 मिमी) बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि तक 8.3 इंच (212.4 मिमी) बारिश हुई थी। तहसीलवार अब तक हुई बारिश मौसम विभाग का अलर्टशनिवार सुबह से जिलेभर में बादल छाए रहे और रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जिले में तेज बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने नदी-नालों के पास लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:51 pm

सोने-चांदी की कीमत में आई रिकॉर्ड तेजी:गोल्ड की कीमत एक लाख पार, 1.15 लाख रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंची सिल्वर

भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को सर्राफा बाजार में चांदी प्रति किलो की कीमत में 1,500 रुपए की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद प्रति किलो चांदी की कीमत एक लाख 15 हजार रुपए के ऑल टाइम हाई के शिखर पर पहुंच गई है। वहीं, स्टैंडर्ड सोने की कीमत 500 रुपए बढ़कर एक लाख रुपए के आंकड़े को पार कर गई है। सर्राफा व्यापारी सुशील राजावत ने बताया- फिलहाल सोने और चांदी की कीमत में बड़ी अस्थिरता आ गई है। अमेरिकी बाजार के साथ ही दुनियाभर के शेयर बाजार में लगातार बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगस्त से लागू होने वाले टैरिफ को लेकर भी दुनियाभर के निवेशकों में असमंजस की स्थिति बरकरार है। यही कारण है कि निवेशक शेयर बाजार से हटकर फिलहाल सोने और चांदी में निवेश कर रहे हैं। इसकी वजह से जहां चांदी की चमक ने अब तक के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। सोने की कीमत बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। अगर वैश्विक बाजार में हालात यही रहे तो अगले कुछ दिनों में सोने की कीमत और ज्यादा बढ़ सकती है। जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 500 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 93 हजार 700 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 78 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 62 हजार 300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 15 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:50 pm

रोडवेज-बस में बैठी सवारियां उतारी, विरोध करने पर मारपीट:आरोप-प्राइवेट बस ड्राइवर समेत 3 ने दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

बस में सवारियों को लेकर प्राइवेट और रोडवेज कंडक्टर के बीच तीखी कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई। मामला जालोर जिले के सायला-सियावट बस स्टैंड का है। घटना शुक्रवार को हुई थी। शुक्रवार शाम रोडवेज कंडक्टर की रिपोर्ट पर सायला (जालोर) पुलिस ने एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच डीएसपी कर रहे हैं। रोडवेज बस कंडक्टर जोगाराम ने बताया- प्राइवेट बस के कंडक्टर ने रोडवेज बस रुकवाई और सवारियों को उतारकर प्राइवेट बस में बैठाने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कंडक्टर जोगाराम पुत्र रामूराम बाड़मेर के चौहटन का रहने वाला है। शुक्रवार शाम उसने जालोर के सायला थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया- मैं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम डूंगरपुर डिपो रोडवेज में कंडक्टर के पद पर कार्यरत हूं। डूंगरपुर-उदयपुर-सिरोही-भीनमाल-सियावट-सिणधरी-बाड़मेर रूट वाली बस में कंडक्टरी करता हूं। शुक्रवार को रोडवेज बस ड्राइवर ओमप्रकाश पुत्र रामलाल निवासी खेड़ा कछबा डूंगरपुर के साथ बाड़मेर से सिणधरी-सियावट-भीनमाल-सिरोही-उदयपुर-डूंगरपुर की तरफ जा रहे थे। शुक्रवार सुबल 9.30 बजे बस सियावट सर्किल बस स्टैंड (जालोर) पहुंची। यहां सवारियों को उतार-चढ़ा रहे थे। तब अचानक गोरसिया बस के ड्राइवर भैराराम गोरसिया ने अपनी प्राइवेट बस हमारी बस के आगे रोकी। प्राइवेट बस कंडक्टर जगदीश पुत्र लमाराम निवासी साजटा (बाड़मेर) व उसके साथी रजाक खान ने हमारी बस के पास आकर बस के अंदर घुसकर सवारियों को डरा-धमकाकर नीचे उतार लिया और अपनी बस में बैठाने लगा। तब मैंने और ड्राइवर ने उन्हें ऐसा करने से रोका। विरोध करने पर जगदीश और रजाक ने मारपीट शुरू कर दी। हल्ला होने पर ड्राइवर भैराराम भी पहुंचा। तीनों मिलकर मारपीट शुरू कर दी। फिर बस में सवार सवारियों ने बीच-बचाव किया। डर के मारे हमनें शनिवार का रूट कैंसिल कर दिया। हमें जान से मारने की धमकियां दी गई। एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज सायला थानाधिकारी ने बताया- रिपोर्ट पर रात को मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच एससी-एसटी का होने का कारण डीएसपी जांच कर रहे है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इनपुट : महावीर सेन

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:49 pm

कैथल के पूंडरी में पार्षद पति गिरफ्तार:पैसे लेकर नाबालिग की उम्र बढ़ाने की कोशिश, आधार कार्ड से की छेड़छाड़

कैथल जिला नगर परिषद के आधार कार्ड केंद्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। नगर परिषद की वार्ड नंबर 30 से भाजपा पार्षद सोनिया के पति वीरेंद्र उर्फ विक्की धीमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर एक नाबालिग लड़की के आधार कार्ड और मार्कशीट में छेड़छाड़ की। महिला ने बेटी को भगाने की दी शिकायत मामला 30 जुलाई 2024 को सामने आया। एक महिला ने ढांड थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी साढ़े 15 वर्षीय बेटी को एक युवक भगा ले गया। जांच में पता चला कि गांव बलवंती का रहने वाला मोनू नामक युवक नाबालिग को ले गया था। दोनों ने शादी करने का फैसला किया। नाबालिग के दस्तावेजों में हेराफेरी शादी के लिए मोनू ने जाखौली गांव की एक युवती की मदद से नाबालिग के दस्तावेजों में हेराफेरी की। यह काम नगर परिषद कार्यालय में स्थित आधार सेवा केंद्र से हुआ, जिसका संचालन विक्की धीमान कर रहे थे। पुलिस ने पहले आरोपी मोनू को गिरफ्तार किया और बाद में विक्की धीमान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:47 pm

पन्ना में उफनते नाले में बहा 4 साल का बालक:24 घंटे में 3.8 इंच बारिश, नदी-नाले उफान से जनजीवन-अस्तव्यस्त

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में शुक्रवार से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटों में जिले में 95.3 मिमी (3.8 इंच) बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से अब तक कुल 574.3 मिमी (22.6 इंच) वर्षा हो चुकी है। बारिश के कारण क्षेत्रीय नदियां और नाले उफान पर हैं। हरसा बगौहा नाले में उफान के कारण सब्दुआ, नहरी, भापतपुर, झिन्ना सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया है। शाहनगर क्षेत्र में एक दुर्घटना में देवरा नाला पार करते समय एक ऑटो पलट गया। इसमें सवार चार नाबालिग बह गए। तीन बच्चे पेड़ के सहारे बच गए और देर रात घर पहुंचे, लेकिन एक अभी भी लापता है। लापता बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। पन्ना नगर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। डायमंड चौराहा, गुल्लाईची मोहल्ला, पहाड़कोठी और पुरुषोत्तमपुर मोहल्ले में पानी घरों में घुस गया है। लोगों का घरेलू सामान भी भीग गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का आंकड़ा अलग-अलग है। अजयगढ़ में सर्वाधिक 190.2 मिमी, पन्ना में 139.0 मिमी, अमानगंज में 110.0 मिमी, गुनोर में 97.0 मिमी, शाहनगर में 88.4 मिमी, पवई में 72.0 मिमी, सिमरिया में 64.9 मिमी और रैपुरा में 57.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:47 pm

उपराष्ट्रपति-राज्यपाल कोटा पहुंचे:ट्रिपल आईटी का दीक्षांत समारोह, संस्थान में जगदीप धनखड़ ने एक पेड़ पिता के नाम लगाया

ट्रिपल आईटी का चौथा दीक्षांत समारोह कोटा के रानपुर स्थित संस्थान के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े कोटा पहुंचे है। उनके साथ मंत्री मदन दिलावर, हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी मौजूद है। संस्थान में उपराष्ट्रपति ने एक पेड़ पिता के नाम लगाया। जबकि राज्यपाल ने एक पेड़ मां के नाम लगाया। समारोह में दो स्टूडेंट अंकुर अग्रवाल को कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व ध्रुव गुप्ता को इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल दिए।189 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जानी है। संस्थान के निदेशक प्रो. एन पी पाढ़ी ने बताया कि ट्रिपल आईटी में 986 स्टूडेंट्स है। इनमें से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 123 स्टूडेंट्स, 62 बीटेक ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग व 4 एमटेक ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा इंजीनियरिंग में डिग्री दी जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थान के 75 प्रतिशत स्टूडेंट्स को अच्छी मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब मिला है। इनमें सबसे ज्यादा 65 लाख का पैकेज मिला है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:47 pm

दादरी में भाई की तेरहवीं के दिन युवक की मौत:सीने पर दर्द की शिकायत, क्रियाक्रम के बाद आया हार्ट अटैक

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव मानकावास में भाई की तेरहवीं के दिन युवक को हार्ट अटैक आ गया। परिजन उसे लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मानकावास निवासी करीब 32 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है। शुक्रवार को मृतक दिनेश के भाई रमेश की तेरहवीं थी। क्रियाक्रम के बाद वह घर पर था, इसी दौरान उसके सीने में दर्द हुआ। उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन दिनेश को लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल अस्पताल में करवाया पोस्टमॉर्टममृतक दिनेश के शव का शनिवार को चरखी दादरी सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। एक साल पहले हुई थी शादीपरिजनों ने बताया कि दिनेश की करीब एक साल पहले शादी हुई थी और उसका कोई बच्चा नहीं हैं। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में उसकी पत्नी और मां बची हैं। करंट लगने से हुई थी भाई की मौतपरिजनों ने बताया कि मृतक दिनेश खेतीबाड़ी करता था। वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई रमेश की बीते 29 जून को खेत में मोटर चलाते समय करंट से मौत हो गई थी और शुक्रवार को उसकी तेरहवीं थी। क्रियाक्रम के बाद दिनेश को हार्ट अटैक आ गया।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:44 pm

उन्नाव की कांथा झील बनेगी पर्यटन स्थल:62 हेक्टेयर में फैली झील पर बनेंगे ट्रैकिंग पथ, बोटिंग और फूड कोर्ट

उन्नाव के पुरवा तहसील में स्थित कांथा गांव की विशाल झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यह झील 62 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने झील के सौंदर्यीकरण के लिए निर्देश दिए हैं। पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम ने झील का सर्वेक्षण किया। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने विकास कार्यों की निगरानी की। झील के आसपास वन्यजीव और प्रवासी पक्षी आते-जाते रहते हैं। यह पहले से ही प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए आकर्षण का केंद्र है। प्रशासन झील के किनारे कई सुविधाएं विकसित करेगा। इनमें ट्रैकिंग पथ, बोटिंग सुविधा, फूड कोर्ट और विश्राम स्थल शामिल हैं। साथ ही सौर ऊर्जा लाइटिंग, बच्चों के खेल क्षेत्र और शौचालय भी बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को एकीकृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि इस विकास से क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। बाहरी पर्यटकों के आने से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। सर्वेक्षण में झील की सीमाएं चिह्नित की गईं। पहुंच मार्गों की स्थिति, जलस्तर और वनस्पति का आकलन किया गया। लोक निर्माण विभाग और NHAI झील तक बेहतर सड़क संपर्क का प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:44 pm

भिंड में दो संतों का चातुर्मास व्रत अनुष्ठान:चार माह तक रावतपुरा धाम पर रविशंकर महाराज रहेंगे, भिंड में विहसंत सागर का मंगल प्रवेश

सावन मास शुरू होते ही भिंड में संतों ने चातुर्मास व्रत का संकल्प लिया है। रावतपुरा धाम के संत रविशंकर महाराज आश्रम में रहकर चार महीने व्रत, उपवास और पूजा-पाठ करेंगे। वहीं जैन मुनि विहसंत सागर महाराज का शनिवार को भिंड शहर में मंगल प्रवेश हुआ। वे भी आगामी चार माह तक भिंड में रहकर प्रवास न करते हुए उपवास और धर्म साधना करेंगे। शहर में विहसंत सागर महाराज का 20 साल बाद चातुर्मास हो रहा है। शनिवार सुबह अटेर रोड से बताशा बाजार, सदर बाजार होते हुए बद्रीप्रसाद की बगिया तक मंगल प्रवेश यात्रा निकाली गई। भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी स्वागत के लिए पहुंचे। जैन समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ अगवानी की। अब 13 जुलाई को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। चातुर्मास के दौरान जैन संत हर दिन प्रवचन, पूजा और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे। रावतपुरा धाम पर भी उत्सव का माहौलइधर रावतपुरा धाम पर भी रविशंकर महाराज द्वारा लंबे समय बाद चातुर्मास व्रत किया जा रहा है। वे भी चार महीने आश्रम पर रहकर नित्य पूजा-पाठ, अनुष्ठान करेंगे और किसी अन्य स्थान पर प्रवास नहीं करेंगे। उनके चातुर्मास व्रत के चलते श्रद्धालुओं में उत्साह है। लगातार लोग उनके दर्शन और आशीर्वाद लेने रावतपुरा धाम पहुंच रहे हैं। क्यों करते हैं चातुर्मास व्रत?देवशयनी एकादशी से शुरू होकर देवउठनी एकादशी (1 नवंबर) तक चलने वाले चातुर्मास में मान्यता है कि इस दौरान भगवान विष्णु क्षीर सागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं। इस अवधि में संत प्रवास नहीं करते और एक ही स्थान पर रहकर व्रत, ध्यान और साधना करते हैं। यह समय धार्मिक अनुष्ठानों और आत्मचिंतन के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:44 pm

चाकू लेकर पहुंचे आरोपी को लोगों ने बांधा, VIDEO:अंडा दुकानदार से हुआ था झगड़ा, चाकू लेकर धमकी दे रहा था, पुलिस पकड़ ले गई

बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान क्रॉसिंग पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक हाथ में बकरा काटने वाला बड़ा धारदार चाकू लेकर अंडा दुकानदार को धमकाने पहुंच गया। लोगों ने युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया। पुलिस युवक को पकड़कर ले गए। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार कसाई मेराज का शुक्रवार रात अंडा दुकानदार रंगीलाल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि बहस के दौरान मेराज ने रंगीलाल को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि सुबह देख लेंगे। शनिवार की सुबह करीब सात बजे मेराज चाकू लेकर बभनान क्रॉसिंग पर स्थित रंगीलाल की दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए हमला करने की नीयत से ललकारने लगा। चाकू दिखाकर धमकी दीमौके पर मौजूद लोगों ने जब मेराज को चाकू लहराते और धमकी देते देखा तो भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग किसी अनहोनी की आशंका से घबरा गए। बाद में कुछ लोगों ने मेराज को काबू में कर लिया और उसके हाथ से चाकू छीन लिया। भीड़ ने उसे पास के एक खंभे में रस्सी से बांध दिया। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पैकोलिया पुलिस ने आरोपी मेराज को हिरासत में ले लिया। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी सुभाष मौर्य ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:44 pm

मैहर में 22 घंटे की बारिश से नदियां उफान पर:मां शारदा मंदिर मार्ग समेत कई इलाकों में जलभराव, लीलजी और तमस नदी उफान पर

मैहर में पिछले 22 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लीलजी और तमस नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मां शारदा मंदिर मार्ग पर चार फीट तक पानी भर गया। इससे श्रद्धालुओं का आवागमन पूरी तरह रुक गया। विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड़ और पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। प्रशासन द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था के बाद मंदिर मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ। वनविभाग कार्यालय और रेलवे स्टेशन के बाहर भी पानी भर गया है। यात्रियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैहर-उचेहरा मार्ग पर लीलजी नदी का पानी सड़क पर बह रहा है। ग्राम अमिलिया से उचेहरा मार्ग पर तमस नदी का पानी 15 फीट ऊंचे पुल से भी ऊपर बह रहा है। मैहर जिले में 1 जून से 11 जुलाई 2025 तक 363.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अमरपाटन तहसील में 402 मिमी, मैहर में 296.3 मिमी और रामनगर में 392 मिमी वर्षा हुई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 919.7 मिमी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 217.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:43 pm

ललितपुर में बारिश का असर:9 बांधों से पानी छोड़ा जा रहा, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

ललितपुर में शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण बांधों का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने 9 बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ने का निर्णय लिया है। रोहिणी बांध से 12,000 क्यूसेक और उटारी बांध से 1,200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। लोवर रोहिणी बांध से 2,275 क्यूसेक और जमरार बांध से 3,500 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। भवानी बांध के दस गेट खोलकर 9,647 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बंडई बांध से 800 क्यूसेक और भौरट बांध से 5,770 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। शहजाद बांध के तीन गेट से 8,907 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कचनौंदा बांध के 9 गेट खोलकर 80,500 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। बारिश को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:43 pm

50 गाड़ियों के साथ पीलीभीत पहुंचे करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष:मंडी में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, जिला अध्यक्ष और दरोगा की कार टकराने पर हुई थी झड़प

पीलीभीत में श्री राजपूत करणी सेना और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। करणी सेना के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह का सुनगढ़ी थाने में तैनात दरोगा केपी सिंह से कार टकराने को लेकर विवाद हुआ था। सड़क पर हुई कहासुनी हाथापाई तक पहुंच गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने रविंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की दबिश के चलते रविंद्र सिंह फरार हो गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत ले ली। शनिवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू 50 गाड़ियों के काफिले के साथ पीलीभीत पहुंचे। करणी कार्यकर्ताओं ने मंडी क्षेत्र में जुटकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। करणी सेना का आरोप है कि जमानत मिलने के बावजूद पुलिस ने जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह की मंडी स्थित दुकान में तोड़फोड़ की है। इस कथित पुलिस उत्पीड़न के विरोध में 12 जुलाई को पुलिस मुख्यालय घेराव का ऐलान किया गया है। पुलिस लाइन तक पैदल मार्च की तैयारी, प्रशासन अलर्ट करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मंडी से पुलिस लाइन तक पैदल मार्च निकाले जाने की सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मंडी क्षेत्र में भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती कर दी गई है। अधिकारियों की निगरानी में हालात पर नजर रखी जा रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:42 pm

पलवल में जमीनी विवाद में युवक ने किया सुसाइड:65 लाख में जबरन कराया एग्रीमेंट, तीन प्रॉपर्टी डीलर्स पर केस

पलवल जिले के दहलाका गांव में जमीनी विवाद ने एक युवक की जान ले ली। विजय सिंह उर्फ बिट्टू ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई नरेश कुमार की शिकायत पर गदपुरी थाना पुलिस ने तीन प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 10 लाख का चेक देकर की थी डील मामले के अनुसार विजय सिंह के पास गांव में 4 कनाल जमीन थी। 5 मई को जैंदापुर के नरेश, दहलाका के जितेंद्र और चांदपुर के दीपू ने उसे धमकाकर जमीन का एग्रीमेंट करवा लिया। आरोपियों ने 65 लाख रुपए में जमीन का सौदा कर 10 लाख का चेक दिया और 5 लाख बाद में देने की बात कही। रजिस्ट्री की तारीख 4 अक्टूबर 2025 तय की गई। जल्द रजिस्ट्री कराने का बनाया दबाव मृतक के भाई ने बताया कि वहां जमीन के दाम 2 करोड़ रुपए प्रति एकड़ हैं। जब उन्होंने विजय को बताया, तो आरोपी उसे जल्द रजिस्ट्री कराने के लिए दबाव बनाने लगे। उसके भाई के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी तक देने लगे। जिसके चलते उसका भाई मानसिक रुपसे परेशान रहने लगा। बाकी राशि देने से इनकार उसके भाई ने जब उसे बताया, तो उसने (नरेश ने) उनसे कहा कि तुमने एग्रीमेंट दबाब में कम दाम करा लिया है, हम इस खेत को बेचना नहीं चाहते, जो पैसे आपके हमारे पास आए है, उन्हें वापस दे देंगे। आप मेरे भाई के साथ किए एग्रीमेंट को कैंसिल कर दो, लेकिन आरोपियों ने एग्रीमेंट को कैंसिल कराने व 5 लाख जो शेष रह गए थे, उन्हें देने से भी इनकार कर दिया। हथियारबंद लोगों ने दी धमकी इतना ही नहीं आरोपी 5-6 अन्य हथियारबंद युवकों को लेकर उसके घर आए और उसके भाई के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने व परिवार के लोगों को उठाने की धमकी दी। जिससे दुखी होकर उसके भाई ने रात्रि के समय बैठक पर चुन्नी गले में लपेट कर कमरे में हुक से लटककर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के भाई नरेश की शिकायत पर आरोपी नरेश, जितेंद्र व दीपू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:41 pm

राम मंदिर में पुजारियों को मिलेगें 38 हजार रुपए वेतन:दूसरा बैच अगस्त से, चयन की प्रक्रिया शुरू, प्रशिक्षण के बाद ही नियुक्ति

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पुजारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आयोजित पुजारी प्रशिक्षण योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बाद करीब 38,000 हजार मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा उन्हें चिकित्सकीय सुविधा, बीमा और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण के बाद ही नियुक्ति यह वेतन उन पुजारियों को मिलेगा जो छह माह की प्रशिक्षण अवधि सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद नियुक्त किए जाएंगे। इस वेतन की शुरुआत पूर्व में नियुक्त पुजारियों की वेतन संरचना के अनुसार होगी। फिलहाल राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले नियुक्त 16 पुजारियों का वेतन औपचारिक रूप से तय नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें नियुक्ति के बाद दिए जा रहे भुगतान के आधार पर उनका वेतन 38,000 से अधिक है। ट्रस्ट की सहमति बीमा व चिकित्सा सुविधा भी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बोर्ड ने पुजारियों के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों को भी अनुमन्य भत्तों के साथ बीमा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर सहमति जताई है। पुजारी प्रशिक्षण योजना दूसरा बैच अगस्त से रामलला मुख्य मंदिर के साथ ही परिसर में बने 18 मंदिरों—जैसे राम दरबार व शेषावतार मंदिर—में पूजा-अर्चना के लिए नए पुजारियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, दूसरे बैच का प्रशिक्षण अगस्त माह से शुरू होने जा रहा है। 135 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा ट्रस्ट द्वारा 26 से 30 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। करीब 550 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश दूर-दराज़ के क्षेत्रों से थे। प्रारंभिक छंटनी के बाद 135 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्हें ग्रुप में बांटकर निर्धारित समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। केवल योग्य प्रशिक्षु ही होंगे चयनित विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त मंत्री व मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने बताया कि इस बैच में अधिकतम 25 प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा। लेकिन यह संख्या तय नहीं है — केवल वही अभ्यर्थी चुने जाएंगे जो योग्यता के मानकों पर खरे उतरेंगे। प्रशिक्षण के दौरान सुविधाएं प्रशिक्षण अवधि के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को मानदेय, भोजन और आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:39 pm

बारिश के चलते रेलवे ट्रैक धंसा, रोकनी पड़ी कालिंदी एक्सप्रेस:रेलवे ट्रैक धंसने की जानकारी मिलने से टला बड़ा हादसा, एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

कानपुर के चौबेपुर में मरियानी गांव अंडरपास के पास बारिश के चलते रेलवे ट्रैक धंस गया। रेलवे ट्रैक धंसने की जानकारी कर्मचारियों को होने से ट्रैक पर आ रही कालिंदी एक्सप्रेस को रोका गया, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस वजह से इस रूट की एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई। मरम्मत कार्य होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया, तब जाकर कालिंदी एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली। ट्रैक मैन की जानकारी से कालिंदी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते बची चौबेपुर क्षेत्र में मरियानी अंडरपास के पास शनिवार सुबह लगभग 9:15 बजे कानपुर की तरफ जा रही कालिंदी एक्सप्रेस तेज ब्रेक के साथ अचानक ठहर गई। ट्रेन से उतर कर देखा तो पाया कि रेलवे ट्रैक डैमेज है। काफी देर तक ट्रेन खड़ी रहने की आशंका के चलते सैकड़ो यात्री अन्य वाहनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। रेलवे सेक्शन अभियंता विकास कुमार के अनुसार मरियानी अंडरपास के पास लगातार बारिश होने से मिट्‌टी बैठ गई और इस वजह से रेलवे ट्रैक धंस गया। रेलवे के ट्रैकमैन को इसकी जानकारी मिल गई। रेलवे ट्रैक धंसने की जानकारी रेलवे के अफसरों ने दी। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर आगे बढ़ रही कालिंदी एक्सप्रेस को जहां पर ट्रैक धंसा था उससे कुछ दूर पहले ही रोक दिया गया। समय रहते ट्रैक धंसने की जानकारी मिलने से बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। रेलवे प्रशास ने ट्रैक धंसने की जानकारी मिलते ही मरम्मत का काम शुरू करा दिया। इस दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। इस दौरान लगभग 35 मिनट तक कालिंदी एक्सप्रेस खड़ी रही। ट्रैक दुरुस्त होने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। उसके बाद पैसेंजर और एक्सप्रेस सहित दो ट्रेन और गुजर चुकी हैं। रेलवे ट्रैक पूरी तरह से दुरुस्त है। अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:39 pm

मिर्जापुर में करंट लगने से युवक की मौत:फसल बचाने के लिए खेत में लगाया 440 वोल्ट का तार, शौच के बाद लौटते समय हुआ हादसा

मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के चंदेलडड़िया गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। धान की फसल को पशुओं से बचाने के लिए खेत में लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से 32 वर्षीय रवि कुमार बिंद की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे की है। रवि कुमार खेत में शौच करने गए थे। वापस लौटते समय वह खेत के चारों तरफ लगे तार की चपेट में आ गए। इस तार में 440 वोल्ट का करंट प्रवाहित किया गया था। करंट लगने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सुबह 6 बजे परिवार को घटना की जानकारी मिली। परिजन तुरंत रवि को कछवा मिशन हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई ने खेत में तार लगाने वाले तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी रमाशंकर, केशव प्रसाद और सिद्धनाथ सभी चंदेलडड़िया गांव के निवासी हैं। चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक तीन भाइयों में तीसरे नंबर के थे। उनके पीछे पत्नी और तीन बेटियां हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:38 pm

बस्ती में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत:परिजनों का आरोप, दुर्घटना से नहीं, समय पर इलाज़ न मिलने से गई जान

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्था एक जान पर भारी पड़ गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज न मिलने से रामशंकर की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह 9 बजे कार ने राम जानकी मार्ग पर स्थित शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पास ठेला लगाने वाले रामशंकर को ठोकर मार दी। पहले ठेले को टक्कर लगी, फिर कोने में बैठे रामशंकर को। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तत्काल कलवारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां न तो डॉक्टर मिला और न ही इलाज। परिजनों ने बताया कि वहां मौजूद स्टाफ उनका इलाज करने में सक्षम नहीं थे, यहां तक कि खून रोकने के लिए कॉटन भी उन्हें खुद लेना पड़ा। मजबूरी में दोबारा एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही रामशंकर ने दम तोड़ दिया। मृतक राम शंकर रसोइया गांव के निवासी थे। पिछले तीन वर्षों से वहीं ठेला लगाकर जीवन यापन कर रहे थे। बेटे धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर नदारद थे, एक रुपये की पर्ची बनाकर रेफर कर दिया गया। इलाज के नाम पर कोई सुविधा नहीं मिली। धर्मेंद्र ने कहा कि अगर वहां समय से इलाज मिलता, तो आज उनके पिता जिंदा होते। उन्होंने सीएचसी कलवारी पर कार्रवाई की मांग की है। सीएचसी प्रभारी डॉ. पवन ने कहा कि डॉक्टर मौजूद थे, लेकिन डॉ. हनुमान सिंह गाड़ी खराब होने के कारण देरी से पहुंचे। घायल को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार रात परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:38 pm

तलाक के बाद युवक ने की आत्महत्या:हमीरपुर में कार ड्राइवर ने लगाई फांसी, दो दिन बाद शव मिला

हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गोलू शिवहरे के रूप में हुई। वह पेशे से कार ड्राइवर था। गोलू ने दो वर्ष पहले पंधरी गांव की दिया वर्मा से प्रेम विवाह किया था। दंपति की एक आठ माह की बेटी भी है। शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा। करीब दस दिन पहले दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद से गोलू मानसिक तनाव में था। गोलू सात भाइयों में सबसे छोटा था। उसके अन्य भाई पुलिस और सेना में कार्यरत हैं। वह पहले अपनी मां के साथ सब्जी मंडी में मसाले की दुकान लगाता था। शादी के बाद उसने ड्राइवरी शुरू कर दी थी। इस कारण वह घर कम ही आता था। गुरुवार को गोलू ने घर के एक कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। दो दिन तक कमरे का दरवाजा बंद रहा। बदबू आने पर जब बड़े भाई ने दरवाजा खोला तो शव को देखा। शव सड़ चुका था और जमीन पर खून टपक रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:37 pm

झज्जर में पुलिस-मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नाले की सफाई:ग्रामीणों में थी तनातनी; समाधान शिविर में उठाई समस्या, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी

झज्जर जिले के एक गांव में नाले की सफाई को लेकर प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाना पड़ा और गांव के नालों की सफाई कराई गई। गांव में काफी समय से लोगों में आपसी तनाव को देखते हुए बीडीपीओ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया और गांव में पुलिस बल के साथ पहुंच जेसीबी से नालों की सफाई कराई गई। दरअसल झज्जर जिले के गांव कबलाना में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या बनती जाती थी। जिसके चलते समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाकर पुलिस के सहयोग से नालों की सफाई कराई गई है। नालों की सफाई को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के समक्ष समाधान शिविर में समस्या उठाई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए आज गांव में जेसीबी की मदद से नालों क सफाई हुई है। बीमारियों का था भय जिले के गांव कबलाना में काफी समय से नालों की सफाई न होने के कारण बरसात के मौसम में गलियों में जलभराव की समस्या पनप रही थी। जिसके कारण बीमारियां होने का भय ग्रामीणों को सता रहा था। वहीं जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही गांव में नालों की सफाई कराई गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने कराई नालों की सफाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ राजाराम ने बताया कि आज कबलाना गांव में पुलिस के सहयोग से जेसीबी से नालों की सफाई कराई गई है। वहीं उन्होंने बताया गांव में काफी समय से ग्रामीणों के बीच आपसी तनाव चल रहा था जिसके कारण आज पुलिस के सहयोग से सफाई कराई गई है। वहीं जहां पर लोगों के गली की तरफ रैंप बने हुए थे उनके नीचे से मजदूरों की मदद से सफाई कराई गई है। वहीं गांव में तनाव की स्थिति काे देखते हुए प्रशासन की ओर से अधिकारियों के साथ एक फोटोग्राफर भी ले जाया गया। ताकि किसी भी प्रकार के अवरूद्ध पर नजर रखी जा सके। वहीं गांव में नाले की सफाई की ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ओर से फोटोग्राफी कराई गई है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:37 pm

नगर निगम डिप्टी कमिश्नर की गाड़ी के आगे बैठे लोग:एक माह से सीवर लाइन ठीक नहीं होने से परेशान, जमकर हंगामा किया

जयपुर के प्रतापनगर एरिया में आज लोगों ने नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर ममता नागर का घेराव किया। पिछले एक माह से जाम पड़ी सीवर लाइन को ठीक करवाने के लिए लगातार शिकायतें करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों ने विरोध किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर जब मौके से जाने लगी तो लोग उनकी गाड़ी के आगे आकर बैठ गए। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने पुलिस बुला ली, लेकिन लोग नहीं माने। स्थानीय निवासी गजेन्द्र सिंह और अन्य लोगों ने बताया- सेक्टर 17 के ब्लॉक 173 में सीवर लाइन पिछले डेढ़ महीने से जाम पड़ी है। इसकी कई बार जोन ऑफिस बगरू जाकर शिकायत कर दी, लेकिन हर बार डिप्टी कमिश्नर आश्वासन देती कि जल्दी इसे ठीक करवा देंगे। लेकिन अब तक ठीक नहीं हुई। इस कारण लोगों के घरों के बाहर सीवर का पानी भर रहा है, जिससे घरों में आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। बरसात में यहां पानी बहुत ज्यादा मात्रा में बहकर सड़कों पर आता है। स्वास्थ्य निरीक्षक से बहस, बोला जो करना है कर लेना लोगों के विरोध और घेराव के दौरान वहां मौजूद नगर निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक(एसआई) कन्हैयालाल की लोगों से बहस हो गई। बहस के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षण बोला- आपसे जो बनता है कर लेना, काम जब होगा तभी होगा। एसआई की इसी बात से लोग गुस्सा हो गए और जब डिप्टी कमिश्नर वहां से जाने लगी तो लोग उनकी गाड़ी के आगे बैठ गए। एक्सईएन को सख्ती से कहा है ठीक करवाने के लिए इधर जगतपुरा जोन ​उपायुक्त ममता नागर ने बताया- समस्या काफी समय से है। कॉलोनी के सीवर चैम्बरों में मलबा भरा है, जिसे निकलवाने के बाद ही समस्या पूरी तरह से ठीक होगी। मैंने जोन एक्सईएन को सख्ती से कहा है कि इसे जल्द से जल्द ठेकेदार के जरिए ठीक करवाए, अगर ठेकेदार काम नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करें। आज या कल तक हो जाएगी समस्या ठीक इधर जोन के एक्सईएन ब्रजेश गर्ग ने बताया- यहां एक मैन लाइन का चैम्बर अंदर से डेमेज हो गया था, जिसका बहुत सारा मलबा लाइन में फंस गया। इस कारण कॉलोनी में लाइन जाम हो गई थी। इस प्रोब्लम को ढूंढने और उसे ठीक करवाने में इतना समय लगा है। चैम्बर को रिपेयर करवा दिया है और मलबा भी निकलवा दिया है। अब छोटी लाइनों में थोड़ी गंदगी है, जिसे अगले 24 से 48 घंटे में साफ करवाकर लाइन ठीक करवा दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:36 pm

नपाध्यक्ष जेठानी ने पार्षद देवरानी के वार्ड में किया भूमिपूजन:मिठाई खिलाकर दी बधाई; नेपानगर में पांच परिवारों को मिला पीएम आवास

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच परिवारों को नए घर मिले हैं। नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटील ने वार्ड 23 और 24 में इन मकानों का गृह प्रवेश कराया। साथ ही पांच नए मकानों का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में एक रोचक संयोग रहा कि वार्ड 24 की पार्षद और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष वैशाली पाटील, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटील की देवरानी हैं। हितग्राहियों को मिठाई खिलाकर दी बधाई कार्यक्रम में इंजीनियर विजय सिंह कुश्वाह, वार्ड 23 की पार्षद पार्वती भिलावेकर के साथ आवास योजना सहायक ज्योति महाजन, विशाल माहौर, मनोज रजाने और सुनिल हल्दिया मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष ने नए घर पाने वाले परिवारों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। 2.50 लाख रुपए का अनुदान देती है सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए सरकार 2.50 लाख रुपए का अनुदान देती है। नेपानगर में इस योजना से कई परिवार लाभान्वित हो चुके हैं और नए मकानों के भूमिपूजन से यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:36 pm

कांवड़ यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था:रूट डायवर्जन, स्वास्थ्य शिविर और सुरक्षा इंतजाम; डीएम-एसपी ने की बातचीत

सावन महीने की शुरुआत के साथ हाथरस में कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। बड़े और मध्यम वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। कांवड़ियों के लिए जगह-जगह शिविर स्थापित किए गए हैं। इन शिविरों में ठहरने और स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है। कुछ मार्गों पर सुरक्षित यात्रा के लिए सड़क पर मिट्टी से भरे बोरों की लेन बनाई गई है। डीएम राहुल पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक चिंरजीवनाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों का दौरा किया। इनमें हतीसा बाई पास, तालाब चौराहा, आरटीओ कार्यालय, मैंडू, देवी नगर हाथरस जंक्शन, सलेमपुर, नगला रती, जलालपुर, पंत चौराहा और अगसौली शामिल हैं। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को शिफ्ट-वार तैनात कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए गए। कांवड़ श्रद्धालुओं से की बातचीत... शिविरों में प्रकाश, शुद्ध पेयजल, बैठने और विश्राम की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने कांवड़ श्रद्धालुओं से बातचीत की और उन्हें सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए शिविरों में दवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। इस मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:35 pm

लादिया मोहल्ले में झगड़ा VIDEO:महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप, लगातार तीसरी रात झगड़ा

अलवर शहर के लादिया मोहल्ले में प्राचीन मंदिर को लेकर उपजा झगड़ा खत्म नहीं हो रहा। लगातार तीसरी रात भी दोनों पक्षों के लोगों के बीच खींचतान का हुई। जिसका VIDEO भी सामने आया है। एक व्यक्ति महिला से अभ्रदता करता भी दिखा है। हालांकि यह सब पुलिस जांच का विषय है। पहले दिन दोनों ने एक- दूसरे पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। झगड़ा होने के बाद से पुलिस भी जांच में लगी है। लेकिन शुक्रवार रात को वापस विवाद हुआ है। स्थानीय निवासी महेश चंद जैन और योगेश सैनी ने बताया था कि देर रात कुछ लोगों ने मंदिर में पूजा कर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसे जबरन बाहर निकालकर मंदिर पर ताला जड़ दिया। इसके बाद अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इससे मोहल्ले में दहशत है। यह भी आरोप है कि मंदिर में लगे भगवान भैरू के नाम को मिटा दिया गया और उसकी जगह दूसरे भगवान के नाम का बोर्ड लगा दिया गया है। जबकि बाबूलाल पोसवाल और एडवोकेट अनूप खटाना ने बताया था कि यह मंदिर उनके कुल देवता भगवान देव नारायण का है और मरम्मत कार्य वैध है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग मंदिर में नशा करते हैं और गंदगी फैलाते हैं। इसलिए समाज ने मिलकर इसकी दीवार ऊंची करने और मरम्मत का फैसला लिया है। इसके बाद शुक्रवार रात को भी दोनों पक्षों के लोगों के बीच में विवाद हुआ है। एक पक्ष के लोगों का कहना कि दो जनों ने महिलाओं से अभद्रता की है। आसपास के लोग डरे हुए हैं। बार-बार मारने की धमकी दी गई है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:35 pm

पलवल के नल्हड़ शिव मंदिर में जलाभिषेक यात्रा:धारा 163 लागू, चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक

पलवल जिले में नल्हड़ शिव मंदिर जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने 14 जुलाई 2025 के लिए जिले में धारा 163 लागू कर दी है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के तहत जारी आदेश में कहा गया है कि जिले की सीमाओं में 4 या अधिक व्यक्तियों की गैरकानूनी सभा पर रोक रहेगी। किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने पर प्रतिबंध वहीं किसी भी प्रकार के हथियार, आग्नेयास्त्र, तलवार, लाठी, बरछा या विस्फोटक पदार्थ ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने सड़कों, रेलवे पटरियों, जल चैनलों और बिजली आपूर्ति घरों को अवरुद्ध करने वाली गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है। साथ ही जुलूस और आंदोलन की भी अनुमति नहीं होगी। उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई यह आदेश सशस्त्र बलों, पुलिस कार्मिकों, सरकारी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और बैंक सुरक्षाकर्मियों पर लागू नहीं होगा। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला आदेशों के अनुपालन के लिए जिम्मेदार होंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा-233 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह कदम जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:34 pm

सिरोही की छात्राओं ने दिखाया अभिनय कौशल:नाटक मंचन के जरिए समझाया शिक्षा का महत्व, कहानी लेखन में भी दिखाई प्रतिभा

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल सिरोही में छात्राओं ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने संवाद कौशल को बेहतर बनाने के लिए नाटक की प्रस्तुति दी। छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से शिक्षा के महत्व को प्रदर्शित किया। स्कूल की प्रिंसिपल हीरा खत्री और पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि जीवन कौशल गतिविधि के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 की छात्राओं ने मौखिक और लिखित कहानियां तैयार की। गतिविधि प्रभारी रमेश कुमार मेघवाल और भारती सुथार के मार्गदर्शन में छात्राओं ने कहानियों को कार्ड शीट पर लिखा। कार्यक्रम में छात्राओं के एक समूह ने नाटक का मंचन किया। सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप पेन प्रदान किए गए। इस मौके पर अनीता चौहान, वर्षा त्रिवेदी, श्रृद्धा सिंदल, ममता कोठारी, पारस राजपुरोहित, सुजानाराम, बृजेश कुमार पालीवाल, महेंद्र कुमार प्रजापत, भगवत सिंह देवड़ा, कल्पना चौहान, शर्मिला डाबी, कुसुम परमार, प्रतिभा आर्य, देवी लाल, तृप्ति डाबी, चन्द्रकांता चौहान, सोनल राठौड़, कीर्ति सोलंकी और कामिनी रावल मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jul 2025 12:33 pm