डिजिटल समाचार स्रोत

यूपी पुलिस को चैलेंज करने वाला रोहित गोदारा कौन?:दिशा पाटनी के घर फायरिंग कराई, मैकेनिक से बना फिरौती किंग, VIDEO देखिए

बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के दो शूटर एनकाउंटर में मारे गए। इसके बाद रोहित गोदारा बौखला गया है। उसने यूपी पुलिस को चैलेंज करते हुए कहा, समय जरूर लग सकता है, लेकिन बदला लेंगे। रोहित गोदारा वही गैंगस्टर है, जिसका नाम करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की टारगेट किलिंग में सामने आया। सलमान खान के घर भी फायरिंग करवा चुका है। VIDEO में देखिए मोबाइल मैकेनिक से फिरौती किंग बनने की पूरी कहानी...

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:43 am

साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, मिले 11 बैंकों में अकाउंट:खाते से तुरंत निकाल लेते थे राशि, विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं 31 शिकायत

जोधपुर पुलिस ने विशेष साइबर अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 11 बैंकों में खाते खुलवाकर बैंक अकाउंट को साइबर अपराध में उपयोग लेने वाले खाताधारक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 1 साल में इन 11 बैंक खातों के जरिए लाखों रुपए के साइबर ठगी की है। साइबर पुलिस थानाधिकारी तेजकरण ने बताया कि पुलिस की ओर से साइबर अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष साइबर अभियान के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा संदिग्ध खाता धारकों की जारी की लिस्ट और मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्य कॉन्स्टेबल रतनाराम के तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि सिटी यूनियन बैंक के खाताधारक मनीष जाटव पुत्र महेश जाटव निवासी बासनी के खाते में 28 फरवरी से 5 मार्च 2025 के बीच करीब 956000 का लेनदेन पाया गया। खाते में आई राशि को कर रहे थे तुरंत विड्राल इस खाते प्राप्त की गई राशि तुरंत ही एटीएम से विड्रोल की गई या ऑनलाइन अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई जिसकी 31 कंप्लेंट अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुई। इस पर खाता धारक मनीष को पड़कर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने 11 बैंकों में खाता अपने अकाउंट होना बताया और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर संगठित रूप से लाखों रुपए की धोखाधड़ी, साइबर अपराध करने पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां दो दिनों का पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:42 am

परिवहन विभाग का 22 से विशेष जांच अभियान

भास्कर संवाददाता | सागर सड़क सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने, मोटरयान अधिनियमों, नियमों का पालन सुनिश्चित कराने परिवहन विभाग 22 सितंबर से विशेष जांच अभियान शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं। यह अभियान 2 सप्ताह की अवधि का होगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि इस अभियान में प्रदेश में एक साथ सभी जिलों में वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य रूप से बीमा, फिटनेस, पीयूसी व बिना परमिट के चल रहे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ यात्री व स्कूल वाहनों में सुरक्षा संबंधी मानकों की जांच होगी। चेकिंग में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड भी देखी जाएगी। नियम विरुद्ध संचालन करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई होगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:37 am

विवि में यूजी की खेल कोटा की काउंसिलिंग 25 को

सागर| डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 में स्नातक में प्रवेश के लिए खेल कोटा की काउंसिलिंग 25 सितंबर को होगी। विश्वविद्यालय द्वारा इसको लेकर वेबसाइट पर पूरी जानकारी अपलोड कर दी गई है। विद्यार्थियों को अपने साथ जो दस्तावेज लाना है, उसकी जानकारी वे यहां से ले सकते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:36 am

बूंदाबांदी से दिन और रात के तापमान में आई गिरावट

जिले के मौसम में हर रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शहर में तो पिछले 8 दिन से तेज बारिश हुई नहीं है, लेकिन अंचल में हर रोज झमाझम बारिश हो रही है। गुरुवार दोपहर शहर में सुबह से तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर तक आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद शहर के कुछ हिस्सों में कुछ समय बारिश हुई। इस बारिश से शहर के दिन व रात के तापमान में हल्की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री था, जो गुरुवार को 1 डिग्री की गिरावट के साथ 31.7 दर्ज किया गया। इसी तरह रात के तापमान में भी पिछले 24 घंटों में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री था, जो गुरुवार को 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। औसत के लिए अभी शहर में 10 इंच बारिश की जरूरत : मौसम विभाग के अनुसार शहर में इस सीजन में अब तक कुल 962.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि औसत बारिश 1230.5 मिमी है। इस हिसाब से देखें तो औसत बारिश का आंकड़ा पूरा होने के लिए शहर में अभी लगभग 10 इंच बारिश की जरूरत है। वहीं जिले की बात करें तो देवरी, केसली, राहतगढ़ व जैसीनगर में औसत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है और इन क्षेत्रों मंे अभी भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले के कुछ क्षेत्रों में अभी गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:36 am

बंडा में मेडिकल स्टोर्स का टीम ने किया निरीक्षण

सागर | जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले में मेडिकल स्टोर्स का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में बंडा एसडीएम रविश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तहसीलदार मोहित जैन व ड्रग निरीक्षक मनीष सुमन ने बंडा क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचकर नशीली दवाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध नशीली, एक्सपायरी व अन्य दवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:36 am

मंत्री राजपूत खाद लाने में अव्वल:वीरेंद्र दूसरे स्थान पर, सप्रे-भूपेंद्र फिसड्‌डी

खरीफ सीजन में जिले में सहकारी समितियों द्वारा किए गए खाद वितरण में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बाजी मार चुके हैं। खरीफ सीजन में वे अपने क्षेत्र सुरखी में जिले में सबसे ज्यादा 2 हजार 563.05 मीट्रिक टन खाद ले गए। बंडा से विधायक वीरेंद्र लोधी दूसरे नंबर पर रहे। वहीं रहली से विधायक व पूर्वमंत्री गोपाल भार्गव तीसरे स्थान पर हैं। वहां अब तक 1850.05 मीट्रिक टन खाद बांटा जा चुका है। अपने क्षेत्र के किसानों तक खाद पहुंचाने के मामले में बीना विधायक निर्मला सप्रे जिले में सबसे पीछे रही हैं। यहां 174.63 मीट्रिक टन खाद पहुंचा है। खुरई विधानसभा क्षेत्र में 895 मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति की गई। जिले के 8 में से 7 विधानसभा क्षेत्रों में खरीफ सीजन में कुल 9 हजार 988.76 मीट्रिक टन खाद बंटा। खाद वितरण का गणित : 9988 मीट्रिक टन में से बीना को सिर्फ 174 मीट्रिक टन खाद दिया 8 में से 3 विधानसभा सुरखी, रहली और बंडा में बांटा 63.7% खाद, बीना को मात्र 1.7%, इसलिए एक हफ्ते में 5 बार विरोध ​​​​​​​ बीना में 3500 मीट्रिक टन खाद की जरूरत, एक सप्ताह में 5 बार किसानों का प्रदर्शन खाद न मिलने से बीना के किसानों में गुस्सा है वे पिछले एक हफ्ते में पांच बार विरोध-प्रदर्शन और चक्काजाम कर चुके हैं। परेशान किसानों ने मंगलवार को भानगढ़ रोड पर जाम लगा दिया था। प्रदर्शन के दौरान एक ट्रैक्टर में भी आग लगाने की कोशिश की गई हालांकि आग तुरंत बुझा दी गई। बीना ब्लॉक में 3500 मीट्रिक टन खाद की जरूरत है और वहां अब तक 174.63 मीट्रिक टन ही खाद पहुंचा है। खाद की मांग को लेकर नाराज किसानों ने 11 सितंबर को तहसील परिसर में धरना दिया और गेट तोड़ा था। 13 सितंबर को स्टेशन रोड पर और 15 सितंबर को सहकारी बैंक के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। गुरुवार को भी मांग को लेकर विरोध किया। समितियों की खाद की लिमिट बढ़ा रहे हैं ^मेरी सहकारी बैंक के अधिकारियों से बात हुई है । उनका कहना है कि सहकारी समितियों से जो खाद बंटा है उसमें कुछ समितियों की लिमिट कम होने के कारण अधिक खाद वहां नहीं पहुंचा है। हम एेसी समितियों की लिमिट बढ़ाने को लेकर विचार कर रहे हैं ताकि वहां पर्याप्त खाद पहुंच सके। दो-तीन दिन में यह समस्या खत्म हो जाएगी। - रोहित बघेल, जिला विपणन अधिकारी

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:33 am

एक साथ घर से निकली चार अर्थियां:पूरा गांव अंत्येष्टि में हुआ शामिल, काम की तलाश में दो भाई गए थे इंदौर

इंदौर के पास सांवेर रोड पर दंपती और उनके दो बेटे को विधायक गोलू शुक्ला की बस ने सामने की तरफ से टक्कर मार दी थी। गुरुवार शाम एम्बुलेंस से चारों का शव ओंकारेश्वर के पास गोल गांव पहुंचा। यहां पूरे गांव की आंखें दंपती और उनके बेटे के शवों को देखकर गमगीन हो गईं। शाम करीब साढ़े 7 बजे शवों को घर से मुक्तिधाम ले जाया गया। यहां चारों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इंदौर उज्जैन के बीच रिंगनोदिया ग्राम के यहां शुक्ला ब्रदर्स की बस नंबर MP 09 FA 6390 ने बाइक पर इंदौर आ रहे महेन्द्र सोलंकी उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी,बेटे जिगर और तेजस को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में महेन्द्र,जयश्री और जिगर की मौके पर मौत हो गई थी। गंभीर घायल तेजस ने दूसरे दिन अरबिंदों अस्पताल में दम तोड़ दिया। गुरुवार को चारों के शवों का पोस्टमार्टम हुआ था।यहां शाम करीब 7 बजे के लगभग जब शव गांव में पहुंचा तो सभी स्तब्ध थे कि गांव में हंसी-खुशी इंदौर जाने वाला परिवार किस तरह से अर्थी के रूप में आया है। इसके बाद शवों को आधे घंटे घर पर रखकर उनका मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। यहां पर उनके भाई के बेटे ने सभी को मुखाग्नि दी।दो भाई आए थे इंदौरमहेन्द्र अपने एक अन्य भाई के साथ कई साल पहले इंदौर आ गए थे देवगुराड़िया के यहां वह चाय की दुकान चलाते थे। उनका मूसाखेड़ी इलाके में घर भी बन रहा था। जिसमें दो दिन पहले ही वहां छत भराई थी। उनका एक भाई निजी कंपनी में काम करता है। वहीं दो भाई गांव में रहते हैं। परिवार किसानी के काम से जुड़ा है। भाई ने बताया कि दोनों बच्चो के गुरुवार को पेपर थे। इसलिए महेन्द्र जल्दबाजी में अपने घर के लिए निकल गए। उनके रिश्तेदारों ने बारिश होने के चलते उन्हें रोका था। महेन्द्र की बुआ भोपाल में शांत हो गई थी। उनके गमी के लिए वह अपने रिश्तेदार के साथ शामिल होने पहुंचे थे। बाद में बाइक लेकर पत्नी और बच्चों के साथ वापस इंदौर आ रहे थे। घटनाक्रम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... मोबाइल पर बात कर रहे ड्राइवर ने परिवार को कुचला इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया। माता-पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बेटे ने अरविंदो अस्पताल के आईसीयू में दम तोड़ा। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:32 am

किरण के भाई का दावा-ऑस्ट्रिया भाग गया संजय:संजय ने पत्नी को मायके छोड़ने से पहले शॉपिंग कराई, फिर खुद का सुसाइड नोट भेजा

राजधानी के अयोध्यानगर की एक सोसाइटी के फ्लैट में सुसाइड करने वाली किरण मीणा का पति ऑस्ट्रिया भाग चुका है। यह दावा किरण के भाई डॉक्टर भगवान सिंह ने किया है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि 11 सितंबर को जीजा संजय देशवाली ने बहन को एक मॉल से शॉपिंग कराई थी। हंसते और मुस्कुराते हुए उसे हमारे घर छोड़ा। जाते समय शाम को साथ ले जाने की बात कही। कुछ समय बाद उसने एक सुसाइड नोट बहन को फोन पर सेंड किया। इसमें लिखा था तुम अपना ख्याल रख सकती हो। तुम बहुत अच्छी हो, लेकिन मैं खुदकुशी कर रहा हूं। मेरी मौत के बाद मेरे बॉडी को मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए दान कर देना। बहन यह सुसाइड नोट पढ़ने के बाद घबरा गई। उसने जीजा को कॉल किया, लेकिन लगातार फोन स्विच ऑफ बताता रहा। फ्लैट पर पहुंची बहन किरण को उसके फ्लैट की चाबी पड़ोसी ने दी। उन्होंने बताया कि चाबी संजय दे गया था। इसके बाद संजय अगले दिन तक नहीं लौटा तो हमने शिकायत अयोध्यानगर थाने में कर दी। पुलिस जीजा की गुमशुदगी की जांच कर रही थी। दो दिन बाद फेसबुक पर संजय ने ऑस्ट्रिया में होने की जानकारी अपलोड की, लेकिन बहन से बात नहीं की। वे किसी भी तरह बहन से पीछा छुड़ाकर दूसरी शादी करना चाहता था। मेरी बहन उसे कोई संतान नहीं दे सकी थी। जीजा-उसके घर वाले और उसकी दोनों गर्लफ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर ही बहन ने बुधवार को घर को सुसाइड कर लिया। सोसाइटी के सीसीटीवी में संजय बैग सहित दिखाई दियासोसाइटी के सीसीटीवी में संजय बैग के साथ दिखाई दिया। उसने कॉलोनी में ही रहने वाले एक व्यक्ति से लिफ्ट ली और एयरपोर्ट चला गया। यहां से वह भारत छोड़कर भाग गया। सुसाइड नोट सेंड करने के पीछे उसका मकसद केवल सभी को गुमराह करना था। संजय ऑस्ट्रिया और दुबई में पहले भी रह चुका है। मॉरिशस के रास्ते पहुंचा है ऑस्ट्रियाडॉक्टर भगवान के मुताबिक पहले भी जीजा ऑस्ट्रिया में रहा है। तब बहन भी उसके साथ रही है। लिहाजा बहन के वहां संपर्क थे, जब उसने कॉल पर पति के संबंध में जानकारी जुटाई तो वहां रहने वाले परिचितों ने उसे बताया था, संजय मॉरिशस पहुंचा था। वहां से उसने कुछ दस्तावेज तैयार कराए और ऑस्ट्रिया चला गया। संजय अभी वहीं है। 2 पेज के सुसाइड नोट में किरण ने लिखा - मेरे आखिरी शब्द मैं लिखना तो बहुत चाहती हूं, लेकिन पति और उसके घरवालों ने मुझे केवल सुसाइड नोट लिखने लायक छोड़ा है। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरा पति, उसके घर वाले और उसकी दो गर्लफ्रेंड हैं। पति डॉक्टर संजय देशवाली, उसका भाई दुर्गा प्रसाद देशवाली, मां कल्लो बाई, बहनें मथुरा, लता, ममता और निजी बैंक में काम करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड और उसकी कजिन यह सब मेरी मौत के जिम्मेदार हैं। पति की फैमिली बच्चे नहीं होने को लेकर मुझे टॉर्चर करती है। ये लोग पति की दूसरी शादी कराने पर तुले हैं। संजय मुझसे बात भी नहीं करते और तलाक चाहते हैं। अब मैं और इंसल्ट बर्दाश्त नहीं कर सकती, इसलिए यह कदम उठाने जा रही हूं। मेरी हिंदी राइटिंग अच्छी नहीं है, सॉरी मेरी लाश और मेरा सारा सामान और इस फ्लैट की चाबी मेरे मम्मी पापा को दे देना। मेरे मरने के बाद मेरी हर चीज पर मम्मी और पापा का हक होगा। लव यू मम्मी पापा। सब अपना ख्याल रखना। मैं एक बहुत बुरी बेटी हूं...सॉरी। मेरा अंतिम संस्कार सिर्फ अपनी बेटी के रूप में करना, मेरे ही पैसा का इस्तेमाल कर अंतिम संस्कार करना। स्कूटी पी-1 पार्किंग में है। टीआई महेश लिल्हारे के मुताबिक मृतका के परिजनों के डिटेल बयान फिलहाल दर्ज नहीं किया जा सके हैं। सुसाइड नोट को जब्त कर हैंड राइटिंग जांच के लिए भेज रहे हैं। जांच में आय तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई करेंगे। घटनाक्रम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... बच्चे नहीं होने पर तलाक का नोटिस, देते थे ताने:​​​​​​ भोपाल के अयोध्या नगर में रहने वाली एमए की छात्रा ने बुधवार शाम घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। गुरुवार दोपहर को पीएम के बाद उसका शव परिजन को सौंप दिया गया। उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें डॉक्टर पति, उसकी तीन बहनों, मां और देवर सहित पति की दो गर्लफ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर जान देने की बात लिखी है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:32 am

जॉब फेयर लगेगा, 15 मल्टीनेशनल कंपनियां आएंगी:स्वदेशी मेले का आखिरी दिन, 40 इलाकों में बिजली कटौती; जानिए शहर में कहां-क्या खास

हम आपको बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा। काम की जरूरी लिंक्स

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:31 am

कानपुर में दिन में हुई झमाझम बारिश से तापमान गिरा:अभी आगे भी आसमान पर छाए रहेंगे बादल, बीच-बीच में होगी हल्की बूंदाबांदी

कानपुर और आसपास के मंडल में बुधवार को मौसम ने करवट ली और दिन झमाझम बारिश हुई। दिनभर कभी हल्की तो कभी तेज बौछारों से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बीते 24 घंटे में 21.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की दिशा दक्षिण–पश्चिमी रही और इसकी गति 4 से 6 किमी प्रति घंटा रही। अधिकतम आर्द्रता 92 प्रतिशत और न्यूनतम 71 प्रतिशत दर्ज की गई। कल भी ऐसा रहेगा मौसम भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि 19 और 20 सितम्बर को भी कानपुर मंडल में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान रुक–रुक कर बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि आज दिनभर घने बादल छाए रहेंगे और शाम तक हल्की बूंदाबांदी होगी। वहीं, हवाएं दक्षिण–पश्चिमी दिशा से चलेंगी, जिनकी गति करीब 8 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे शहरवासियों को उमस से राहत मिली है। हालांकि, बढ़ी हुई नमी के कारण लोगों को बीच–बीच में चिपचिपी गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:30 am

करनाल में कार ने मारी युवक को टक्कर:बाइक सवार युवक की मौत, काम खत्म कर लौट रहा था पानीपत

करनाल के तरावड़ी थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर गांव शामगढ़ फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। हादसे में वैगनआर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपनी बाइक से घर लौट रहा था, लेकिन शामगढ़ के पास हादसा हो गया। मृतक के मामा ने मामले की शिकायत पुलिस को की। जिसके बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकेश कुमार ने पुलिस को बयान देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने बयान दर्ज कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। कैसे हुआ हादसामृतक की पहचान पानीपत के किशनपुरा के 26 वर्षीय जतिन बेगवल के रूप में हुई है। मृतक के मामला डा. मुकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका भतीजा जतिन बेगवल पुत्र राकेश बेगवल कल देर रात को किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तरावड़ी आया था। काम निपटाने के बाद जब वह जीटी रोड के रास्ते से अपने घर पानीपत लौट रहा था, तभी लगभग रात को 10 से साढ़े 10 के बीच गांव शामगढ़ फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रही वैगनआर कार ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दर्दनाक नजाराटक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई और जतीन बेगवल सीधे कार के फ्रंट पर जा गिरा। राहगीरों ने तुरंत उसे और कार में सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण जतिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसकी लाश करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डैड हाउस में रखवाई गई। हादसे में मोटरसाइकिल और वैगनआर कार दोनों मौके पर सड़क किनारे खड़ी मिलीं। घटना के तुरंत बाद तरावड़ी थाना पुलिस को करनाल से सूचना मिली कि शामगढ़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सब इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और डैड हाउस कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज जाकर जांच की शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने आकर दी जानकारीमृतक के वारिस और मामा डॉ. मुकेश कुमार कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पूरी घटना का बयान दर्ज कराया। उन्होंने साफ कहा कि यह हादसा वैगनआर चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही से हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने वैगनआर कार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:30 am

ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन समाप्त:शराब के ठेके पर मामूली कहासुनी के 2 घंटे बाद एनएसजी कमांडो ने तलवार से सेल्समैन की हत्या की, 1 गंभीर घायल

सदर थाना क्षेत्र के सरणू गांव में एक एनएसजी कमांडो समेत 6-7 लोगों ने शराब ठेके पर हुई आपसी कहासुनी के बाद शराब की दुकान के सेल्समैन की तलवार से काट कर हत्या कर दी, जबकि इस हमले में दो अन्य घायल हुए है। एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया है। होडू गांव निवासी खेताराम पर हमला करने वाला एनएसजी कमांडो चंपालाल दिल्ली से ​अपने पिता के सेवानिवृति पर होने वाले कार्यक्रम के लिए गांव आया था। दिन में शराब दुकान पर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और गाली-गलौच भी हुआ। इसके बाद बदले की नियत से बुधवार रात 9 बजे एनएसजी कमांडो चंपालाल साथियों के साथ आया और गाड़ी से तलवार निकाल कर खेताराम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे शरीर पर करीब 7-8 जगह गहरे घाव लगे। बीच बचाव में आए सेल्समैन हरलाल उर्फ हरखाराम और वीरेंद्र पर भी हमला किया। हमले में हरखाराम को भी तलवार से गंभीर घाव आए है,​ जिसके बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया। वीरेंद्र को मामूली चोटें आई है। होडू निवासी मृतक खेताराम के चाचा ने सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है कि वह सिणधरी से सरणू आ रहा था। तभी सरणू से आधा किमी पहले बिजली घर के पास पहुंचे तो चंपालाल, ओमप्रकाश, मांगीलाल उर्फ मांगाराम तथा अन्य लोग उसके भतीजे खेताराम, हरलाल उर्फ हरखाराम और वीरेंद्र पर धारदार हथियारों से हमला किया। जानलेवा हमले में खेताराम की मौत हो गई। हरखाराम घायल है। गुरुवार को हत्या के विरोध में बाड़मेर जिला अस्पताल में मोर्चरी के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने धरना स्थल पर पहुंच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। एनएसजी मुख्यालय दिल्ली भी एक टीम को भेजी है। 24 घंटे बाद भी पुलिस ने सिर्फ दो संदिग्धों को डिटेन किया है। एसपी के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार और समाज के लोगों ने धरना समाप्त करने का निर्णय किया। धरने पर पूर्व केबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, सुनीता चौधरी, जाट समाज के जिलाध्यक्ष डालूराम चौधरी, पूर्व प्रधान सिणधरी गोमाराम लेगा, दुर्गेश हुड्डा, राम सेंवर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। घायलों को अस्पताल नहीं ले जाने दिया, 15 मिनट तक हथियार लेकर खड़ा रहा आरोपी सेल्समैन पर हमले के बाद आरोपी चंपालाल काफी देर तक हाथ में हथियार लिए मौके पर खड़ा रहा। ग्रामीण घायल को समय पर अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन ये उन्हें भी जान से मारने की धमकियां देता रहा। करीब 15-20 मिनट तक सड़क पर ही खेताराम पड़ा रहा, इससे खून ज्यादा बह गया। जब पुलिस के आने की भनक लगी तो आरोपी सहित अन्य साथी मौके से गाड़ी में बैठ कर भाग गए। इसके बाद ग्रामीण खेताराम को बाड़मेर अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरखाराम को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया है। प्रत्यक्षदर्शी - वीरेंद्र कुमार - पहले स्कार्पियो से बोलेरो कैंपर को टक्कर मारी, फिर हमला किया घायल वीरेंद्र ने बताया कि बुधवार की रात को करीब 9.15 बजे सरणू से वह और खेताराम, हरखाराम घर के लिए जा रहे थे। वीरेंद्र सरणू गांव में दुकान पर पानी की बोतल लेने के लिए उतरा तो चंपालाल, ओमप्रकाश व मांगीलाल ने उन्हें घेर लिया। एनएसजी कमांडो चंपालाल ने गाड़ी की चाबी निकाल दी। शराब के लिए रुपए मांगे। मना करने पर इन लोगों ने गुस्से में अपनी स्कार्पियो से बोलेरो कैम्पर के टक्कर मार दी और तलवार से हमला कर मारपीट शुरू कर दी। मैं हाइवे के पास खाई में गिर गया। खेताराम व हरखाराम पर ताबड़तोड़ वार किए और फिर मौके से मोटरसाइकिल से भाग गए। इसके बाद परिजनों को फोन किया और हमें अस्पताल लाए।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:28 am

नारनौल में रेलवे अंडरपास बने लोगों के लिए सिरदर्द:बिना बारिश के हो रहा जलभराव, लोग कई बार कर चुके प्रदर्शन

नारनौल में रेलवे के अंडरपास लोगों के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। पहले जहां बहरोड़ रोड वाले अंडर पास में पानी जमा होता था, वहीं अब सीआईए रोड वाले अंडरपास में भी पानी भरने लगा है। इससे कई वाहन चालक फंस भी गए। रेलवे व दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर की लाइन बिछने के बाद शहर दो हिस्सों में बंट गया था। जिसके चलते शहर में रेलवे व कॉरिडोर लाइन के ठेकेदार द्वारा शहर में पांच अंडरपास बनाए थे। इन अंडरपास में मुख्य रूप से नई मंडी नागरिक अस्पताल के सामने बना अंडरपास, गर्ल कॉलेज के पास बहरोड़ रोड अंडरपास, मोहल्ला खड़खड़ी सीआईए रोड अंडरपास, महता चौक के पास तथा श्याम मंदिर के पास बना अंडरपास शामिल हैं। बहरोड़ रोड से लोग परेशान यहां बहरोड़ रोड वाले अंडरपास की वजह से लोग बहुत दिनों से परेशान हैं। इस अंडरपास पर भरे पानी का न तो रेलवे कोई समाधान कर पा रही है न ही नगर परिषद के पास इसका कोई उपाय है। यहां के लोग अनेक बार प्रदर्शन कर चुके। वहीं अधिकारियों को ज्ञापन भी दे चुके, मगर समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। सीआईए रोड पर भी यही समस्या अब बारिश नहीं होने के बावजूद दो दिनों से सीआईए रोड पर बने अंडरपास पर भी यही समस्या हो गई है। यहां पर लबालब पानी भरा हुआ है। यहां से जाने वाले नागरिक उपांशु सैनी, दिनेश कुमार, पवन यादव व कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस मार्ग से गांव मांदी, गादा गांव, पुरानी मंडी व आसपास के गांवों के लोगों का आना-जाना रहता है, मगर यहां पर दो-तीन दिन से लबालब पानी भर गया है। फंस रहे वाहन उन्होंने बताया कि इसकी वजह से यहां से न केवल पैदल आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि वाहन चालक भी परेशान हैं। यहां पर इतना पानी जमा हो गया है कि दुपहिया वाहन इसमें फंस रहे हैं। वहीं इसकी शिकायत रेलवे को करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। होगा जल्द समाधान इस बारे में रेलवे के एक्सईएन जितेंद्र गुर्जर ने बताया कि यह समस्या उनके संज्ञान में है। उन्होंने कॉरिडोर लाइन वालों को इसके बारे में बता दिया है। जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:25 am

पंचायतनामा:ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और धार्मिक आस्था से जुड़ा है ईटवाया, 110 साल पहले तीन परिवारों ने बसाया था

जिला मुख्यालय से दूर उपखंड एवं उप तहसील पादरू का अंतरिम गांव ईटवाया अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के लिए जाना जाता है। इस गांव की स्थापना विक्रम संवत 1971 (लगभग 110 वर्ष पूर्व) में राजपुरोहित मोतीजी मनणा, हकमाजी मथर और सवाजी लुहारिया इन तीन परिवारों द्वारा की गई थी। यहां आकर उन्होंने ईंटों का भट्टा बनाकर ईंटों से बेरा बनाया, जिसके कारण इस गांव का नाम ईटवाया पड़ा। ईटवाया 1981 में राजस्व गांव घोषित हुआ और 2014 में पादरू से अलग होकर पंचायत बना। पहले यह गांव मानपुरा के साथ संयुक्त था, लेकिन अब मानपुरा को भी अलग पंचायत बनाने की घोषणा हो चुकी है। गांव का नाम यहां बने प्राचीन ईंटों के कुएं से जुड़ा हुआ है। यहां प्राचीन शिव मंदिर, बलूजी भोमियाजी मंदिर, झरड़ाजी जुझार की छतरी और संत मानाराम जैसे महात्माओं की तपोभूमि है, जो स्थानीय आस्था का केंद्र हैं। यहां के अधिकांश लोग कृषि व पशुपालन पर आश्रित हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण रोजगार और कारोबार के लिए अन्य राज्यों की ओर जाते हैं। पंचायत का लेखा-जोखा जनसंख्या : 5276साक्षरता दर : 65 %जिला मुख्यालय से दूरी : 55 किमीकनेक्टिविटी : भारतमाला से जुड़ा हैपहचान : प्राचीन ईंटों का कुआं

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:23 am

डीडीयू में 22 सितंबर को होगा कबड्डी ट्रायल:आने से पहले जान लें सिलेक्शन प्रोसेस, क्रीड़ा परिषद ने जारी किया नोटिफिकेशन

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कबड्डी (पुरुष) टीम का चयन आगामी 22 सितम्बर 2025 को किया जाएगा। यह चयन पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 में भाग लेने के लिए होगा। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने जानकारी दी कि चयन/ट्रायल का आयोजन विश्वविद्यालय क्रीड़ांगन पर अपराह्न 2:00 बजे से होगा। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के नियम राज वीर सिंह ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले छात्रों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे। इनमें -हाईस्कूल से अब तक के सभी मूल अंक पत्र -विश्वविद्यालय/महाविद्यालय की शुल्क रसीद -आधार कार्ड -एक पासपोर्ट साइज फोटो -विश्वविद्यालय/महाविद्यालय का परिचय पत्र शामिल हैं।इसके अलावा, महाविद्यालय से आने वाले छात्रों को अपने प्राचार्य से प्राप्त लिखित अधिकार पत्र भी साथ लाना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय और स्थान पर समय से पहुंचें और चयन प्रक्रिया में पूरे उत्साह के साथ भाग लें।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:20 am

रासेयो के स्वयंसेवकों ने शिविर में किया रक्तदान

कोंडागांव| जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिलेभर में रक्तदान, स्वच्छता और जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वीर गुंडाधुर रक्तदाता समिति, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कुल मिलाकर 20 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:18 am

स्वच्छता, आवास व लोक कल्याण उत्सव का शुभारंभ

दंतेवाड़ा | नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं भारसाधक मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की गरिमामयी उपस्थिति में 11,000 हितग्राही परिवारों को उनके नवनिर्मित आवासों का गृहप्रवेश वर्चुअल माध्यम से कराया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समस्त हितग्राहियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंवराभाटा में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय निकायों के हितग्राहियों को उनके आवास की चाबियां एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर विधिवत गृहप्रवेश कराया गया। सभी लाभार्थियों को उनके नये घर के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी गईं। कार्यक्रम के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:17 am

बॉयफ्रेंड का आखिरी पोस्ट-गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया...मेरी मौत होगी:जशपुर में पेड़ पर फंदे से झूला युवक; युवती की लाश नीचे पड़ी थी

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। बॉयफ्रेंड की लाश पेड़ पर फंदे से लटकी मिली, जबकि गर्लफ्रेंड का शव पेड़ के नीचे मिला। आशंका जताई जा रही है कि पहले बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की हत्या की, फिर फांसी लगा ली। सुसाइड के पहले युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है। इस पोस्ट में गर्लफ्रेंड के धोखा देने का जिक्र है। मामला कोल्हेनझरिया चौकी क्षेत्र का है। युवक की पहचान टांगर गांव निवासी चूड़ा मणि पैंकरा (24) और युवती की पहचान माटीपहाड़छर्रा की रहने वाली संदीला पैंकरा (24) के रूप में हुई है। दोनों 16 सितंबर की रात से लापता थे। घटना से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए। एक पोस्ट में युवक ने लिखा- संदीला मुझसे चिट कर रही थी, इसलिए मुझे ये कदम उठाना पड़ा। माफ करना मुझे, अगर दूसरा जन्म होता है न तो मुझे अगला जन्म चाहिए। ये दुनिया के लोग धोखेबाज होते हैं। ऐसी जिंदगी नहीं जीना मुझे अब। दूसरे पोस्ट में लिखा 'सब छीनना चाहते थे मेरी प्रेमिका को, आज मैंने सबसे छीन लिया, हम दोनों को।' एक और पोस्ट में लिखा- आज मेरी मौत होगी। 16 सितंबर की रात घर से निकली थी युवती दरअसल, 16 सितंबर की रात खाने के बाद युवती संदीला घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। 17 सितंबर की सुबह कोल्हेनझरिया पुलिस चौकी में पिता ने शिकायत दर्ज कराई। खोजबीन के दौरान गांव के गोठान के पास पेड़ के नीचे युवती की लाश मिली। जबकि युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों सूचना पाकर कोल्हेनझरिया पुलिस चौकी और तुमला थाना की टीम मौके पर पहुंची। दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। ऐसे बढ़ी दोनों के बीच नजदीकियां जांच में सामने आया कि मृतक चूड़ा मणि के रिश्तेदार माटीपहाड़छर्रा में रहते थे और वह अक्सर वहां आया-जाया करता था। इसी दौरान उसका संदीला से संपर्क और प्रेम संबंध बने। परिजनों और गांव वालों का कहना है कि पिछले कुछ समय से दोनों के संबंधों को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी। हत्या करके खुद फांसी लगाने की आशंका आशंका जताई जा रही है कि बॉयफ्रेंड ने मिलने के बहाने गर्लफ्रेंड को बुलाया होगा। फिर दोनों में विवाद हुआ। इस दौरान उसने गर्लफ्रेंड की हत्या की होगी। जिसके बाद फंदे पर झूल गया होगा। हालांकि, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा-SSP इस मामले में SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या और आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। कोंडागांव में एक ही फंदे पर लटकते मिले कपल बता दें कि कोंडागांव में भी गुरुवार को एक युवक और युवती के शव एक ही पेड़ पर फंदे से लटके मिले। मृतकों की पहचान केशव नेताम (19 साल) और एक 17 साल की छात्रा के रूप में हुई है। केशव नेताम कार शो-रूम में काम करता था, जबकि युवती कॉलेज फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। मामला बांसकोट थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर... कोरबा में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने डैम में लगाई छलांग वहीं, कोरबा में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने राताखार एनीकट डैम में छलांग लगा दी। युवक को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन युवती अभी भी लापता है। घर वालों ने शादी कराने से मना किया तो, दोनों ने जान देने डैम के कूदे थे। फिलहाल, युवती की तलाश जारी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:17 am

गुंडाधुर कॉलेज में ओजोन दिवस मनाया गया

कोंडागांव | गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग की केमिकल सोसायटी के तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन में रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अलका शुक्ला ने बताया कि विश्व ओजोन दिवस हमें स्मरण कराता है कि पृथ्वी पर जीवन के लिए ओजोन परत आवश्यक है और यह विषय भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसे बचाने निरंतर जलवायु कार्रवाई की जरूरत बताता है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:17 am

खून से खत लिख पीएम को जन्मदिन की बधाई

कोंडागांव | छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के आह्वान पर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल अब और तेज होती जा रही है। जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अनोखा विरोध दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा जन्म दिन बधाई पत्र भेजा। संविदाकर्मियों ने इस पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से अपील की है कि छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त एनएचएम कर्मियों को नियमित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं साथ ही, इसे मोदी की गारंटी का हिस्सा बताते हुए इसे पूरा करने का आग्रह किया गया। इस मौके पर जिले की नीलम वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष कौशिल्या मंडावी, कीर्ति देवांगन, उमेश्वरी नाग, महेश अहीरवार सहित अन्य कर्मचारियों ने अपने खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री को भेजा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:17 am

भाजपा विधायक के भाई को जमानत मिली:एक से दो दिन में हो सकती है रिहाई; सीएम पर की थी अभद्र टिप्पणी

सीएम एवं उनके ओएसडी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई भोलेंद्र पाल सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई है। एक से दो दिन में उनकी जेल से रिहाई हो सकती है। जेल जाने के बाद भोलेंद्र ने अपनी गलती मानी थी और सीएम पर भरोसा जताया था। अभद्र टिप्पणी के मामले में उनपर 3 थानों में 7 एफआईआर दर्ज हुई थी। कोर्ट से उन्हें गुरुवार को जमानत दी गई। भोलेंद्र पाल सिंह, विधायक के मझले भाई हैं। 28 अगस्त की रात उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर हंगामा मचा दिया था। उन्होंने इस पोस्ट में प्रदेश के सीएम व उनके ओएसडी पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने सैंथवारों के नेता रहे स्व. केदार सिंह की प्रतिमा को चर्चित जमीन से हटाने की चर्चा के बीच यह पोस्ट की थी। 36 घंटे में दर्ज हो गए थे 7 मामले 36 घंटे के भीतर भोलेंद्र पर 7 मामले दर्ज हो गए थे। ये मामले थाना रागढ़ताल, चिलुआताल व पिपराइच में दर्ज कराए गए। टिप्पणी भाजपा के ग्रामीण विधायक को लेकर भी की गई थी। एक मामला आबकारी एक्ट के तहत लिखा गया था। आबकारी टीम को उनके ईंट भट्‌ठे से कच्ची शराब मिली थी। जिसको लेकर पिपराइच थाने में केस दर्ज कराया गया था। सपा के प्रतिनिधि मंडल से मिलने से किया था इनकारसपा का एक प्रतिनिधि मंडल जेल में भोलेंद्र पाल सिंह से मिलने आने वाला था। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की अगुवाई में यह प्रतिनिधि मंडल गठित किया गया था। सपा के दो सांसद रामभुआल निषाद और रामप्रसाद चौधरी भी इसमें शामिल रहे। लेकिन इससे पहले ही भोलेंद्र ने जेल से जेलर व डीएम को पत्र लिखकर किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मंडल से मिलने से इनकार कर दिया था। छोटे भाई ने की पुष्टिभोलेंद्र पाल सिंह का अपने विधायक भाई महेंद्रपाल सिंह से कोई संबंध नहीं है। जेल में उन्होंने जिन लोगों से मिलने के लिए नाम गिनाए थे, उनमें भी विधायक का नाम शामिल नहीं था। भोलेंद्र के छोटे भाई रामशंकर सिंह ने उन्हें जमानत मिलने की पुष्टि की है। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भोलेंद्र जेल से रिहा हो जाएंगे। सैंथवार समाज की नाराजगी कम होगी स्व. केदार सिंह के प्रकरण के बीच भोलेंद्र पाल सिंह पर हुई कार्रवाई से सैंथवार समाज के लोगों में कुछ नाराजगी देखी गई। लेकिन स्व. केदार सिंह की प्रतिमा को अन्यत्र स्थापित करने और भोलेंद्र को जमानत मिल जाने से इस समाज के लोगों की नाराजगी कुछ कम हुई है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:17 am

पीपरछेड़ी के विद्यालय में स्वच्छता की शपथ दिलाई

बालोद| रजत जयंती महोत्सव एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रमुख एमएल सार्वा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। यदि हर व्यक्ति अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का संकल्प ले, तो स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है। शपथ के माध्यम से सभी को यह संदेश दिया गया कि वे अपने घर, विद्यालय, ग्राम एवं सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने हेतु प्रतिबद्ध रहें तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। इस दौरान आईएल साहू, टीआर सिन्हा, एनके ठाकुर,एसके नायक, एसके शांडिल्य, एमडी नेताम मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:16 am

लाल पानी और माइनिंग से फसलें हुईं प्रभावित, रोजगार देने पर बनी सहमति

भास्कर न्यूज | बालोद जिले के डौंडी विकासखंड अंतर्गत स्थित कुमुड़कट्टा और कोपेडेरा गांव के प्रभावित किसानों ने लाल पानी व खनन (माइनिंग) से फसलों को हो रहे नुकसान के विरोध में दो दिन पहले चक्काजाम किया था। डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम की मध्यस्थता के बाद स्थगित कर दिया गया। इन दोनों गांवों के समीप भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा तीन माइंस का संचालन किया जा रहा है। माइनिंग से निकलने वाला कच्चा लोहा और लाल रंग का पानी, खेतों तक पहुंच रहा है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। प्रदर्शन से पहले किसानों द्वारा प्रशासन के माध्यम से मृदा परीक्षण करवाया गया था, लेकिन रिपोर्ट में मिट्टी को उपजाऊ बताया गया। इससे किसान नाराज़ हो गए और आरोप लगाया कि रिपोर्ट में हेरफेर की गई है। इस बीच, बीएसपी अधिकारियों ने प्रभावित गांवों के कुछ युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने अस्थायी रूप से चक्काजाम को स्थगित कर दिया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:16 am

कलंगपुर में साहू समाज के 16 गांवों से प्रतिनिधि निर्वाचित हुए

कलंगपुर| छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में जिला, तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण स्तर पर साहू समाज के चुनाव कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में परिक्षेत्र साहू समाज कलंगपुर के तत्वावधान में 16 गांवों के ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष का चुनाव हुआ। इस चुनाव में समाज सेवा के प्रति उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिली। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो समाज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और सशक्त उपस्थिति को दर्शाता है। परिक्षेत्र के पदाधिकारी में कुमली से घनाराम साहू, मोखा से भीखम साहू,परसदा कचरू राम साहू, रजोली पुन्नालाल साहू, बोरगहन भीखमराम साहू, फूंडा उर्वशी साहू, बरबसपुर हेमशंकर साहू, कजराबांधा बिशेसर साहू, कलंगपुर नारायण चन्दन, पेंड्री विजय साहू, चारभाठा पूनमचंद साहू, नेतराम साहू मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:16 am

कॉलेज में सूक्ष्मजीव दिवस पर ई-पोस्टर स्पर्धा कराई

भास्कर न्यूज | बालोद शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुंडरदेही में अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस पर पोस्ट प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने मोबाइल एवं कम्प्यूटर का प्रयोग कर सूक्ष्मजीवों से संबंधित पोस्टर का निर्माण किया। सहायक प्राध्यापक सूक्ष्मजीव विज्ञान शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र छात्राओं को सूक्ष्मजीवों संबंधी अधिक से अधिक ज्ञान देना और उन्हें टेक्नोलॉजी के सही प्रयोग के लिए प्रेरित करना है। प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने शिक्षा में तकनीक के प्रयोग संबंधी कार्यों पर बल दिया। भविष्य में तकनीक का प्रयोग शिक्षा और व्यक्तित्व विकास के लिए करने के लिए प्रेरित किया

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:16 am

मजदूरों को हेलमेट दिया

बालोद| पारस वार्ड 20 में विश्वकर्मा की जयंती पर गीतांजलि प्लंबर ग्रुप ने अपने प्लंबर मजदूरों को यातायात नियमों का पालन एवं दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट वितरण किया। इस दौरान धर्मेंद्र कुमार साहू, दिलीप कुमार साहू, वेद प्रकाश, कामदेव, पिंटू, लोकेश्वर निर्मलकर, भूपेंद्र पटेल, मिथिलेश, नीलम, पम्मू, कालेश्वर हितेश, रिंकू उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:16 am

मातर उत्सव के लिए कविता वासनिक को किया आमंत्रित

कलंगपुर| लोक गायिका कविता वासनिक को 25 अक्टूबर को ग्राम पांगरी में आयोजित मातर उत्सव पर सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर दाऊ सुनील चंद्राकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, यादव समाज के अध्यक्ष अवधेश यादव, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष श्रीकान्त वर्मा, यादव समाज के कोषाध्यक्ष नेमलाल यादव, यादव समाज सचिव ओम कल्याण यदु,जनपद सदस्य संध्या मनोज खरे उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:16 am

पूजा के बाद विश्वकर्मा की प्रतिमा का खरखरा नदी में किया विसर्जन

भास्कर न्यूज | देवरीबंगला भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर ग्राम पसौद में प्रतिमा स्थापना कर विशेष पूजा-अर्चना की गई। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा की। कार्यक्रम के समापन पर विसर्जन जुलूस निकाला गया, श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं का खरखरा नदी में विसर्जन किया। ग्राम पसौद के पेट्रोल पंप परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा न केवल सृष्टि के निर्माता थे, बल्कि वे देवताओं के शिल्पी भी थे। उन्होंने देवलोक, पुष्पक विमान, द्वारका नगरी जैसे अद्भुत रचनाओं का निर्माण किया था। कार्यक्रम में आशीष तिवारी, कोदूराम दिल्लीवार, केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, सुनील गोलछा, डॉ. बरसन निषाद, इंदरमन देशमुख, भूपेश नायक सहित ड्राइवर, मिस्त्री, मजदूर वर्ग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:15 am

प्रभु श्रीराम की दयालुता, संवेदनशीलता दूरदृष्टि को उजागर करता है रामायण

भास्कर न्यूज | बालोद नयापारा बालोद के सत्संग भवन में चल रही राम कथा में प्रसिद्ध राम कथाकार डॉ. आरडी दास वैष्णव द्वारा केवट प्रसंग के आगे की भावपूर्ण कथा का विस्तार से वर्णन किया गया। डॉ. दास ने बताया कि जब केंवट प्रभु श्रीराम से भावपूर्ण संवाद करता है, तो भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण सहित सभी आनंदित होकर मुस्कुराते हैं। इस प्रसंग में तुलसीदास की पंक्ति कृपासिंधु बोले मुसुकाई, सोई करौं जेहि तव नाव न जाई’ का भाव स्पष्ट करते हुए बताया गया कि केवट की निष्कपट भक्ति प्रभु की मुस्कान का कारण बनती है। कथा में वर्णित हुआ कि जब केंवट अपनी पत्नी से कहता है कि प्रभु के चरण धोने हैं और कोई पात्र नहीं है, तब वह नाव की कठौती में जल भरकर प्रभु के चरण प्रक्षालन का निर्णय लेता है। उसकी पत्नी उस कठौती में आटा गूंथकर रोटी बनाएगी, जिससे प्रतिदिन प्रभु चरणामृत का प्रसाद घर में मिलेगा, यह विचार भक्ति की पराकाष्ठा है। प्रभु श्रीराम द्वारा केंवट से शीघ्रता करने के आग्रह के कई भावार्थ भी कथा में व्यक्त किए गए। गर्मी बढ़ रही थी, इसलिए दिन चढ़ने से पहले गंगा पार करना आवश्यक था। रथ के बाद उन्हें पैदल यात्रा करनी थी, जिसकी कठिनाई को वे जानते थे। सीता माता सुकुमारी थीं और उन्हें कठिन यात्रा से बचाना आवश्यक था। सुमंत और प्रिय घोड़े गंगा तट पर थे, उनकी चिंता प्रभु को हो रही थी। प्रभु के प्रिय घोड़े हिनहिना कर व्याकुलता प्रकट कर रहे थे, जिसे श्रीराम सहन नहीं कर पा रहे थे। डॉ. दास ने बताया कि श्रीराम की शीघ्रता का एक और भाव यह था कि वे उन आठ परिकरों से मिलने को आतुर थे, जिनके बिना रामराज्य की कल्पना अधूरी है। केवट प्रथम परिकर, जिन्होंने प्रभु का पद प्रक्षालन कर गंगा पार कराई। जटायु , जिन्होंने सीता रक्षा हेतु प्राण दिए, प्रभु ने उन्हें पिता तुल्य सम्मान दिया। शबरी भीलनी भक्तिन, जिन्होंने प्रेमपूर्वक जूठे बेर अर्पित किए। हनुमान जी, सीता खोज में लंका गए, प्रभु के कार्य में समर्पित। सुग्रीव, जिनकी सहायता से वानर सेना बनी और सीता की खोज संभव हुई। जामवंत नल-नील के माध्यम से सेतु निर्माण की प्रेरणा दी। अंगद, राम का दूत बनकर रावण की सभा में अडिग खड़े रहे। विभीषण, रावण का त्याग कर राम की शरण में आए और आगे लंका के राजा बने।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:15 am

बवासीर के मरीज को 9 इंजेक्शन लगाए इंफेक्शन से मौत, डॉक्टर पर केस दर्ज

बालोद| ग्राम कांदुल के क्लीनिक में बवासीर बीमारी का इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद इंफेक्शन की वजह से दूसरे अस्पताल में 40 वर्षीय मरीज की मौत मामले में अर्जुंदा थाने में डॉ. रेखराम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार मृतक मरीज के पिता की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्या गृह तथा रोजोपचार संबंधी स्थापना अनुज्ञापन अधिनियम 2010 की धारा 12, आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24, बीएनएस की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार ग्राम हज्जूधटोला चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर निवासी आनंद राव जनबंधु ने जानकारी दी है कि बेटे सुभाष जनबंधु को बवासीर बीमारी होने पर 8 मई को इलाज कराने डॉक्टर के ग्राम कांदुल स्थित क्लिनिक में ले गया था। डॉक्टर ने अलग-अलग स्थानों पर 9 इंजेक्शन लगाया। इससे शौच के दौरान ज्यादा मात्रा में ब्लड निकलने से पेट फुलने लगा। स्थिति खराब होने पर इलाज कराने अम्बागढ चौकी के शासकीय अस्प‍ताल ले गए। वहां से रेफर करने पर जिला अस्पताल राजनांदगांव और वहां से भी रेफर करने पर शंकराचार्य अस्पताल भिलाई में भर्ती कराए। जहां इलाज के दौरान 11 मई को मौत हो गई।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:15 am

चयनित गांवों में कार्ययोजना बनाने तिथि निर्धारित की गई

बालोद| आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले के सभी विकासखंड के चयनित गांवों में कार्ययोजना बनाने तिथि निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत गुरूर विकासखंड के ग्राम बड़भूम में 19 सिंतबर, कपरमेटा में 20 सितंबर, नारागांव में 22 सितंबर, बोहारडीह में 23 सितंबर, डोकला में 24 सितंबर, चिरचारी में 25 सितंबर, अर्जुनी में 26 सितंबर, बगदई में 27 सितंबर और खैरडीगी में 29 सितंबर को कार्ययोजना बनाने के लिए कार्यवाही की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:15 am

जमीन बेच रजिस्ट्री नहीं कराई किसान के हत्यारे को उम्रकैद

भास्कर न्यूज | बालोद जिला न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश किरण कुमार जांगडे ने किसान की हत्या करने वाले आरोपी चन्द्रशेखर उर्फ चंदू गायकवाड़ (26) निवासी लिम्हाटोला को धारा 302 के अपराध में आजीवन कारावास एवं 500 रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन की ओर से प्रकरण की पैरवी करने वाले अतिरिक्त लोक अभियोजक सनद कुमार श्रीवास्तव के अनुसार प्रार्थी धरम सिंह गाायकवाड ने 10 नवंबर 2023 को डौंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। प्रार्थी ने पुलिस को जानकारी दी थी कि 10 नवंबर को सुबह 7.30 बजे एक ग्रामीण ने घटना के बारे में मोबाइल से सूचना देकर कहा कि अवारी केवटपारा आ जाओ। एक व्यक्ति की पहचान करना है। केंवटपारा में फूलसिंह गोड के घर के पास जाकर देखा तो वहां लोगों की भीड़ थी। आंगन में एक व्यक्ति मुंह के बल पड़ा था। सिर में धारदार हथियार से मारने का निशान था। नीले रंग के पैंट को देखकर पहचान की कि भाई भावसिंह गायकवाड है। पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। फूलसिंह ने बताया कि रात को वह आरोपी व भाई भावसिंह के साथ घर के आंगन में शराब पीया था। ज्यादा नशा होने पर कमरे में जाकर सो गया था। आरोपी और भावसिंह दोनों उसके आंगन में बैठे थे, सुबह 4 बजे सोकर उठा तो भावसिंह उबड़ी पड़ा था। कोटवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस की जांच रिपोर्ट अनुसार आरोपी से मृतक ने जमीन खरीदी थी। सौदा के बाद एक लाख 70 हजार रुपए दे दिया था। जमीन की रजिस्ट्री के लिए बोलने पर टाल मटोल करता था। इस वजह से दोनों में विवाद होता था। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि टंगिया से वारदात को अंजाम दिया। प्रकरण में मिले सबूत के आधार पर आरोपी को दंडित किया गया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:15 am

विभाग ने जारी किया आदेश, एनएचएम के 463 संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त

भास्कर न्यूज | बालोद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के जिले के 463 संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. जेएल उइके कुछ कहने से बच रहे हैं। वहीं अनिश्चितकालीन हड़ताल के 32वें दिन गुरुवार को जिले के कर्मचारियांे ने रायपुर के धरना स्थल में नारेबाजी की। जेल भरो आंदोलन में शामिल हुए। कर्मचारियों का कहना है कि आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। सामूहिक इस्तीफा पहले से सौंप चुके थे। मांग पूरी नहीं करवाकर शासन, विभाग से स्तर से नोटिस जारी कर बर्खास्तगी को लेकर पहले से दबाव बनाया जा रहा था। हालांकि देर शाम तक सेवा समाप्ति संबंधित आदेश नहीं मिलने की बातें कर्मचारियों ने कही है। जानकारी अनुसार बालोद के अलावा प्रदेश के अधिकांश जिलों में कर्मचारियों की बर्खास्तगी सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया जा रहा है। शासन स्तर पर यह कहा जा रहा है कि कर्मचारियों की पांच मांगें मान ली गई है। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि लिखित में अब तक आदेश जारी नहीं हो पाया है। हर बार आश्वासन मिलता आ रहा है लेकिन कुछ माह बाद स्थिति जस की तस हो जाती है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:15 am

एसपी ने एएसआई सहित 18 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया

बालोद| प्रशासनिक दृष्टिकोण से एसपी योगेश पटेल ने जिले में पदस्थ एएसआई सहित 18 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश अनुसार रक्षित केंद्र बालोद से राजेश ठाकुर को राजहरा थाने में पदस्थ किया गया है। इसी तरह प्रधान आरक्षक रामप्रसाद भूआर्य को सनौद थाना, विकास राजपूत को मंगचुवा, संतोष ठाकुर को सनौद से रक्षित केंद्र बालोद तबादला किया गया है। नागेंद्र पाल कांगे को अर्जुंदा से बालोद, रविंद्र कुमार सिंह को डौंडी से यातायात बालोद, फत्तेलाल साहू को बालोद थाने से रक्षित केंद्र तबादला किया गया है। आरक्षक ललित कुमार को गुंडरदेही से अर्जुंदा, सत्यप्रकाश यादव को यातायात, तेजराम साहू और पंकज तारम को अर्जुंदा से गुंडरदेही, राजेंद्र और संजय साहू को गुरूर से सनौद, रनचिरई तबादला किया गया है। युगेंद्र तामस्कर को बालोद से गुरूर, यूकेश को रक्षित केंद्र से सनौद, सलमान खान को अर्जुंदा, मुकेश मरकाम को पिनकापार, योगेश रात्रे को यातायात से डौंडी थाने भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:15 am

पशु तस्करी पर सरकार ने दिया कड़ा संदेश:गोरखपुर पहुंचे एडीजी एलओ की रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर हटे कुशीनगर व देवरिया के एसपी

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में NEET छात्र की हत्या के बाद पशु तस्करी चर्चा में है। इसे रोकने के लिए नियमित रूप से मुख्यमंत्री की ओर से निर्देश दिए जा रहे थे लेकिन इस घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग को कड़ा संदेश दिया गया है। बिहार से लगने वाले दोनों जिलों देवरिया व कुशीनगर के एसपी अचानक हटा दिए गए। यह कार्रवाई पशु तस्करी पर लगाम न लगा पाने के कारण ही हुई है। पशु तस्करों ने तस्करी में बाधा बनने पर NEET छात्र को 15 सितंबर की रात अपनी गाड़ी में खींच लिया था और कुछ दूर ले जाकर हत्या कर फेंक दिया। इसके बाद गांव के लोगों ने बवाल मचा दिया। 5 घंटे तक गोरखपुर-पिपराइच मार्ग को जाम कर दिया गया। मामला इतना बढ़ गया कि शाम होते-होते एडीजी एसटीएफ/एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश गोरखपुर पहंच गए। लगभग 18 घंटे तक यहीं कैंप किया। देर रात तक समीक्षा की और लखनऊ लौटने के बाद रिपोर्ट दी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही देवरिया व कुशीनगर जिलों के एसपी को हटा दिया गया। जानिए 16 सितंबर की रात क्या हुआ अमिताभ यश गोरखपुर आने के बाद घटना स्थल का मुआयना करने गए थे। रात लगभग 8:30 बजे वह एनेक्सी भवन पहुंचे। उसके थोड़ी ही देर बाद एसपी संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना, एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र व एसपी देवरिया विक्रांत वीर की गाड़ियां भी वहां पहुंच गईं। पहले इन तीनों अधिकारियों के साथ एडीजी कानून व्यवस्था ने एक-एक कर बैठक की। उसके बाद एडीजी गोरखपुर जोन मुथा अशोक जैन, डीआईजी रेंज एस चनप्पा व एसएसपी गोरखपुर राजकरन नैय्यर के साथ लगभग रात 12 बजे तक बैठक की। एडीजी ने पूछा- पशु तस्करों की गाड़ी कहां गई सूत्रों के अनुसार एडीजी कानून व्यवस्था पशु तस्करों की ओर से किए गए जघन्य अपराध से काफी नाराज थे। उन्होंने दो टूक शब्दों में पूछा कि आखिर पशु तस्करों की गाड़ी अचानक कहां चली गई। इस बात का जवाब एसपी कुशीनगर व एसपी देवरिया से पूछा गया। अब तक की जांचों में यह बात सामने आयी है कि तस्कर पशु लेकर बिहार भागते हैं। इसके लिए कुशीनगर और देवरिया के मार्ग का प्रयोग होता है। एडीजी के सवाल का जवाब किसी के पास नहीं था। पशु तस्करों को रोक पाने में दोनों जिलों के कप्तानों की लापरवाही मानी गई। एडीजी कानून व्यवस्था के गोरखपुर पहुंचने के 48 व रिपोर्ट सौंपने के 24 घंटे के भीतर दोनों कप्तानों पर एक्शन हो गया। जानिए कब हुई थी तैनाती संतोष कुमार मिश्र 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 30 जुलाई 2024 को उनकी तैनाती कुशीनगर एसपी के तौर पर हुई थी। यानी लगभग 13 महीने के कार्यकाल के बाद उन्हें हटा दिया गया। वह जनवरी 2026 तक डीआईजी बनने वाले हैं। कुछ लोग इसे पर्याप्त कार्यकाल मान रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार में जल्दी अधिकारियों को बदलने का चलन नजर नहीं आता। इसी तरह देवरिया के एसपी के रूप में 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी विक्रांत वीर को 22 दिसंबर 2024 को तैनाती मिली थी। यानी वह एक साल भी पूरा नहीं कर पाए। दोनों अधिकारियों को जिला देने की बजाय मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। अभी सिलसिला थमेगा नहींकार्रवाई का सिलसिला अभी थमने के आसार नहीं हैं। इस मामले में अभी और कार्रवाई हो सकती है। दो पशु तस्कर भी फरार चल रहे हैं। उनपर भारी-भरकम ईनाम है। गोरखपुर पुलिस के साथ ही एसटीएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है। गोरखपुर में कुछ पुलिस कर्मियों की गोपनीय जांच भी शुरू हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:15 am

शिक्षा व जागरूकता ही नारी सशक्तिकरण की सच्ची कुंजी है: भारती

भास्कर न्यूज| भगतदेवरी ग्राम सलडीह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” विषय पर बुधवार को उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, सशक्तिकरण और परिवार की मजबूती को बढ़ावा देना था। पूरे क्षेत्र में इसे लेकर उत्साह का वातावरण रहा। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य भारती छोटू अग्रवाल थे। सलडीह सरपंच गीतांजलि अनुराग भी उपस्थित थी। दोनों मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महिलाओं और छात्राओं ने मंगल गीत की प्रस्तुति दी। भारती छोटू अग्रवाल ने कहा कि महिला ही परिवार की धुरी है। यदि महिला स्वस्थ है तो पूरा परिवार, समाज और राष्ट्र स्वस्थ एवं सशक्त रहेगा। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी और उपस्थित महिलाओं से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा और जागरूकता ही महिला सशक्तिकरण की सच्ची कुंजी है। सरपंच गीतांजलि अनुराग प्रधान ने कहा कि ग्रापं स्तर पर महिलाओं के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। पंचायत की प्राथमिकता है कि हर महिला को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, पोषण और शिक्षा का अवसर मिले। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे पंचायत की योजनाओं में सक्रिय भागीदारी करें और अपने परिवार के साथ पूरे समाज को मजबूत बनाने में सहयोग करें। स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य कर्मचारियों ने भी अपनी भूमिका निभाई। आरएमए डिग्रीलाल भोई ने ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य परीक्षण, दवाइयों और समय-समय पर जांच की आवश्यकता के बारे में समझाया। विनीता ने विशेष रूप से किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। आरएचओ रेशम लाल नायक और दिलीप कोसले ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने टीकाकरण, कुपोषण मुक्ति अभियान और स्वच्छता पर जोर दिया। एमपीएस दीपक दास ने दवाओं और पोषण योजनाओं का महत्व बताया। रामेश्वरी मरकाम ने प्रसव पूर्व और प्रसव उपरांत देखभाल की आवश्यकता पर विशेष जानकारी दी। प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्रमोद साहू ने पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया और भरोसा दिलाया कि सभी योजनाएं सफलतापूर्वक लागू होंगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:13 am

कलेक्टर लंगेह ने सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भास्कर न्यूज| महासमुंद सेवा पखवाड़ा, रजत जयंती वर्ष एवं पोषण माह के अंतर्गत गुरुवार को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट परिसर में सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सुपोषण रथ जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर सुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जटवार, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर की बेहतरी के उद्देश्य से इस वर्ष भी सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य पोषण सेवाओं में अभिसरण को मजबूत करना है। पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद जिले में में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ने बताया कि यह रथ जिले के पांचों विकासखंडों में 1 अक्टूबर तक भ्रमण करेगी। पोषण माह अंतर्गत महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता को सुदृढ़ बनाना है। पोषण माह का उद्देश्य जन-जन तक संतुलित आहार, स्कूल जाने वाले बच्चों के पोषण स्तर में सुधार तथा परिवार स्तर पर पोषण थाली और मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत पूरे माह जिलेभर में आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पंचायत स्तर पर पोषण मेले और स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:12 am

महिला प्रताड़ना के विरोध में बीजू जनता दल ने किया विरोध प्रदर्शन

भास्कर न्यूज| नुआपाड़ा राज्य में महिलाओं पर हिंसा व प्रताड़ना के प्रतिवाद में जिला बीजू जनता दल महिला शाखा ने विरोध प्रदर्शन किया और एसपी आफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। इस मुद्दे को लेकर पुलिस मैदान में महिला बीजू जनता दल जिला अध्यक्षा सरस्वती बाग के नेतृत्व में अनेक महिला कार्यकर्ता एकत्रित हुए। वहां से एक रैली लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस महानिर्देशक को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस विरोध प्रदर्शन में बीजू जनता दल के खरियार विधायक अधिराज पाणीग्राही, बीजू जनता दल के जला अध्यक्ष अबनिरंजन जोशी, लंबोदर नियाल, जय धोलकिया, जिला परिषद अध्यक्ष डॉली माझी, उपाध्यक्ष दीपिका दीप, जनपद अध्यक्ष तारेश्वरी साहू, जिला परिषद सदस्य उमा ठाकुर, जिला बीजेडी के उपाध्यक्ष धनि साहू, खरियार रोड़ पालिका उपाध्यक्ष निशांत डागा समेत अनेक प्रमुख लोग शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:12 am

रायगड़ा स्वायत्त महाविद्यालय में पौधरोपण कर देखरेख करने का लिया गया संकल्प

भास्कर न्यूज| रायगड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, संतुलन एवं स्वच्छ–हरित वातावरण निर्माण के उद्देश्य से रायगडा स्वायत्त महाविद्यालय में बुधवार को एकदिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधरोपण का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरस्वती राय द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा- “वृक्ष प्रकृति की प्राणधारा हैं, इनकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। वृक्षों के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना असंभव है।” इस कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट उदय नायक, केशव कुमारी जानी, वाईआरसी परामर्शदाता प्रियदर्शिनी बल, टीकेश्वर माझी, एनएसएस अधिकारी शंकर पेदुरु, मोनालिसा पाणिग्राही सहित सभी स्वयंसेवक, महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी, अध्यापक–अध्यापिकाएँ एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर, जिला परिषद कार्यालय परिसर, सीआरपीएफ कार्यालय परिसर और वन विभाग परिसर में भी एनसीसी कैडेट्स द्वारा पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने शपथ ली। पौधे वितरित भी किए।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:11 am

महिलाओं को मिली श्रमिक कार्ड की सौगात

भाटापारा | शहर से लगे दावनबोड़ गांव के शासकीय सामुदायिक मंगल भवन में महिला स्व सहायता समूह ने भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई। कार्यक्रम में श्रम विभाग के अधिकारियों ने श्रम कार्ड पंजीयन की जानकारी दी और शासन की योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर गोविंद वर्मा, जिला पंचायत बलौदाबाजार के प्रतिनिधि (स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास) ने महिलाओं को श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभ बताए और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की सभी को बधाई दी और उनकी योजनाओं की चर्चा की। इस दौरान सरपंच कौशल्या तुरकिया, सचिव राजकुमार निषाद, शबनम बी, तिलक वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, अजय वर्मा, खिलेश्वरी वर्मा, बसंती ध्रुव, मधु वर्मा, मधु वैष्णव, ज्योति वर्मा आदि मौजूद रहीं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:11 am

दशहरा पर रामलीला मंचन का होगा सीधा प्रसारण

खरियार रोड| स्थानीय श्री राम कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान में दशहरा के अवसर पर राम मंदिर के सामने रामलीला का मंचन बीते अनेक दशकों से किया जा रहा है। इस साल भी दस दिनों तक राम लीला का मंचन होगा। इस साल रामलीला मंचन का यू ट्यूब पर सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था की जा रही है। दशहरा आयोजित करने वाली संस्था नवयुवक समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम केशरवानी ने बताया कि हर साल रामलीला को देखने के लिए अनेक दर्शक जुटते हैं। पर जो बुजुर्ग हैं या चलने फिरने में असमर्थ हैं वे रामलीला देखने से चूक जाते हैं, उनके लिए सीधा प्रसारण की व्यवस्था तो की ही जा रही है। साथ ही श्री राम कल्चरल एसोसिएशन स्थानीय कलाकारों की संस्था है जो प्रति वर्ष पूरे मनोयोग से रामलीला की रिहर्सल और मंचन करते हैं। उनके परिश्रम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए भी लाइव प्रसारण किया जा रहा है। इस वर्ष 22 सितंबर से रामलीला का मंचन प्रारंभ हो जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:11 am

सिविल जज भर्ती के लिए परीक्षा 21 सितंबर को

महासमुंद| सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 21 सितंबर को होगी। इसके लिए सीजीपीएससी की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 57 पदों पर भर्ती होगी। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। जवाब लिखने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:11 am

वीरता और शौर्य पुरस्कार के लिए आवेदन 26 तक

महासमुंद| महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष, नारी उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य करने वाली राज्य की महिलाओं को प्रोत्साहित करने माता बहादुर कलारीन सम्मान और महिलाओं विशेष कर वीरता, शौर्य साहस व महिलाओं में आत्मबल का सशक्त करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की महिलाओं को वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति पुरस्कार प्रदान के तहत एक महिला को 2 लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पट्टिका सम्मान के रूप से प्रदान किये जाने का प्रावधान है। आवेदन कर्ता अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल सहित 26 सितंबर शाम 5 बजे तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:11 am

रोजगार पंजीयन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य

महासमुंद| जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, महासमुंद में पंजीकृत आवेदकों के लिए रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि साल 2024 के पूर्व पंजीयन करवाने वाले आवेदक अपने रोजगार पंजीयन को आधार से लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आवेदक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध सीजी रोजगार पोर्टल एप डाउनलोड कर सकते हैं। या वेबसाइट पर लिंकिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे किसी भी ऑनलाइन सुविधा केंद्र या स्वयं भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार पंजीयन कार्ड पर अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं जो आवेदक नया पंजीयन, अतिरिक्त योग्यता दर्ज कराना या नवीनीकरण करना चाहते हैं, वे भी इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, महासमुंद से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:10 am

महिला का पर्स छीनकर भागने वाले नाबालिग को धरदबोचा

घरघोड़ा | छाल रोड पर बुधवार की रात बैंककर्मी की पत्नी से हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर उसके पास से 13 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार झरियापाली निवासी अलेख पंडा एचडीएफसी बैंक घरघोड़ा में कार्यरत हैं। 17 सितंबर की रात अपनी पत्नी के साथ घरेलू सामान खरीदकर घर लौट रहा था। रात करीब 7.30 बजे छाल रोड पर अचानक एक बदमाश ने उसकी पत्नी का पर्स छीन लिया, जिसमें 20 हजार रुपए रखे थे। लूटने के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना घरघोड़ा में अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की और बताया कि लूटे गए पैसों में से 7 हजार रुपये खर्च कर चुका है। उसकी निशानदेही पर शेष 13 हजार रुपए बरामद किए गए। आरोपी को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:10 am

सार्वजनिक स्थल पर मांस बेचा, दोनों को भेजा जेल

रायगढ़| कोतरा रोड पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर मांस की बिक्री के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी कोतरारोड टीआई मोहन भारद्वाज को सूचना मिली थी कि फाटकपारा कलमी क्षेत्र में जोहित सारथी और देव सारथी पशुधन का मांस काटकर सार्वजनिक रूप से बिक्री कर रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को मौके पर मांस बिक्री करते हुए पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 3(5) बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 5, 10 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:10 am

आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने गांवों में लगा रहे शिविर

रायगढ़ | आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और आमजन को प्राकृतिक उपचार पद्धति से जोडऩा है। बुनगा क्षेत्र में डॉ. अजय (एमएस), आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रति माह कम से कम पांच गांवों में शिविर लगाया जा रहा है। अब तक बुनगा क्षेत्र के 10 से 15 गांवों में इन शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। सितंबर माह में शिविरों के माध्यम से अब तक 527 ग्रामीणों को लाभ मिला है। शिविरों में वात रोग, उच्च रक्तचाप, उदर विकार, कास (खांसी), चर्म रोग और कमजोरी जैसे रोगों से पीड़ित मरीज अधिक संख्या में पाए गए। इन रोगों का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया गया। शिविरों में डॉ. जागृति पटेल द्वारा ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली, बीपी व शुगर से बचाव, योगासन और वातरोग व जरारोग से जुड़ी जानकारी दी गई।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:10 am

39 करोड़ की लागत से बनी सड़क टूटने लगी

राउरकेला| पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई कलूंगा-बनोई रोड निर्माण के कुछ ही समय बाद टूटने लगी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सड़क के नीचे पहले से पाइपलाइन मौजूद है और भारी वाहनों के दबाव के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। करीब 15 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 39 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है और सड़क की यह स्थिति चिंता का विषय बन गई है। जानकारों का कहना है कि यह मामला प्लानिंग और डिजाइनिंग की खामियों को उजागर करता है। संभावना जताई जा रही है कि यह सड़क जल्द ही एनएच को सौंप दी जा सकती है। जूनियर इंजीनियर ऋषिकेश दास ने बताया कि पाइपलाइन और भारी वाहनों के मुड़ने के दबाव के कारण सड़क टूट रही है। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत की जाएगी। फिलहाल ठेकेदार फर्म का कार्य अधूरा है और सड़क की दुरावस्था सामने आ चुकी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:10 am

स्पेशल जेल की दीवार फांद कर कैदी फरार, तलाश शुरू

राउरकेला | शहर के बीच स्थित राउरकेला स्पेशल जेल से बुधवार सुबह हत्या के प्रयास का आरोपी सुरेश बारला फिल्मी अंदाज में फरार हो गया। ब्राह्मणी तरंग थाना क्षेत्र का निवासी सुरेश सुबह करीब 9:30 बजे जेल परिसर में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वहां से छलांग लगाकर भाग निकला। 25 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया यह आरोपी ढाई माह बाद भारी सुरक्षा के बीच से निकलने में सफल रहा। ऊंची दीवारों और कड़ी निगरानी के बावजूद उसका फरार होना जेल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। जेल अधीक्षक आरएन नायक ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस और जेल सुरक्षा टीम उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरेश बारला को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:10 am

बर्खास्तगी का खौफ नहीं, केवल 6 काम पर लौटे

भास्कर न्यूज | रायगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले एक महीने से हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य सचिव द्वारा काम पर नहीं लौटने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं। गुरुवार को केवल चार कर्मचारियों ने ज्वाइनिंग दी, इससे पहले दो ने ज्वाइन किया था। जिले में अब तक कुल 6 एनएचएम कर्मचारियों ने काम पर वापसी की है, जबकि 518 कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं। प्रदेश संघ के आह्वान पर गुरुवार को जिले के 200 से अधिक कर्मचारी रायपुर में आयोजित जेल भरो आंदोलन में शामिल हुए। वहीं अन्य कर्मचारी मिनी स्टेडियम में धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक लिखित आदेश नहीं मिलेगा, वे काम पर नहीं लौटेंगे। हड़ताल को 31 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं हुई है। एनएचएम कर्मचारी वैभव डेवडिया ने बताया कि जिले से 200 से अधिक कर्मचारी रायपुर में जेल भरो आंदोलन में शामिल हुए हैं। बाकी कर्मचारी स्थानीय स्तर पर हड़ताल जारी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। राजधानी में उठाई आवाज बर्खास्तगी का नोटिस जारी ^शासन से मिले निर्देश के अनुसार नोटिस जारी कर बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की गई है। अब तक 6 कर्मचारी काम पर लौटे हैं, बाकी के लिए नोटिस जारी किया गया है। - डॉ. अनिल जगत, सीएमएचओ

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:10 am

पुलिस ने सदारपुरा इलाके में स्पा सेंटर पर मारा छापा:7 लड़कियों और 3 लड़कों को किया गिरफ्तार, संचालित हो रही था अवैध गतिविधियां

जोधपुर के सरदारपुरा थाना इलाके में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर पर छापा मारकर तीन लड़कों और 7 युवतियों को गिरफ्तार किया है। सरदारपुरा बी रोड पर स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियां की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त रोशन मीणा और सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा के सुपरविजन में सरदारपुरा थाना इंचार्ज विश्राम मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान वहां मिले तीन लड़के और 7 लड़कियां पूछताछ के दौरान पुलिस को देखकर आक्रोशित होकर न्यूसेंस करने लगे जिस पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इनको किया गिरफ्तार सरदारपुरा थाना पुलिस ने टोंक जिला के चन्डों की ढाणी निवासी कोमल (23), नैंसी(23), शिवानी(21), अंजलि (27), पूनम (24), दिल्ली निवासी ज्योति(34), गुजरात के गांधीनगर निवासी परमार मेघना(23) और जोधपुर के विवेक विहार निवासी जितेंद्र (26), हवेली मंदिर जोधपुर निवासी रोहित(21), बाड़मेर निवासी प्रकाश(25) को गिरफ्तार किया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:10 am

भाजपा का चक्रव्यूह: विधायक का पांव अशोक चक्र पर, माफी मांगें

भास्कर न्यूज | रायगढ़ कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत रायगढ़ से प्रदेश स्तरीय हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत मंगलवार 16 सितंबर को की गई। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव व प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे थे। इस दौरान रायगढ़ में कांग्रेस ने रैली निकाली थी। रैली में खरसिया विधायक उमेश पटेल भी सचिन पायलट के साथ थे। वे जिस जिप्सी में बैठे थे, उसकी बोनट पर अशोक चक्र का प्रतीक था। इसी पर विधायक उमेश पटेल के पांव दिख रहे हैं। भाजपा ने मुद्दा बनाते हुए इसे अशोक चक्र का अपमान बताकर विधायक और कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की है। प्रदेश स्तरीय हस्ताक्षर अभियान के दौरान 16 सितंबर को प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट शहर पहुंचे थे। उनके नेतृत्व में सत्तीगुड़ी चौक से रैली निकाली गई। रैली शहर के विभिन्न स्थानों से होकर कांग्रेस कार्यालय तक गई थी। इस दौरान सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत खुली जिप्सी में सवार थे। जिस जिप्सी में सचिन पायलट थे, उसके बोनट पर विधायक उमेश पटेल बैठे थे। अब एक फोटो और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पटेल का पैर अशोक चक्र जैसे प्रतीक पर दिख रहा है। इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण धर दीवान ने आपत्ति करते हुए अशोक चक्र का अपमान बताया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:09 am

बिना रेलिंग के पुल से नाले में गिरा अनियंत्रित ट्रक, ड्राइवर गंभीर

रायगढ़ | बुधवार की रात रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग पर शहर की तरफ आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर नाला में पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लाखा के पास 18 नाला है। जहां पुल पर किसी प्रकार की रेलिंग या फिर दीवार नहीं है। वहीं, मोड़ के साथ ढलान होने के कारण अक्सर यहां वाहन नाले में अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं। घटना के बाद राहगीरों व आसपास के लोगों ने घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:09 am

MP में 43.2 इंच बारिश, सामान्य से 7.4 इंच ज्यादा:गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच पानी गिरा; अगले 4 दिन हल्की बरसात का दौर

मध्यप्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 43.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 7.4 इंच ज्यादा है। गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच, जबकि खरगोन में सबसे कम 26.2 इंच बारिश हुई है। इधर, कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। वहीं, शुक्रवार से अगले 4 दिन तक हल्की बरसात का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि विदाई के दौरान भी पूरे प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। फिलहाल 4 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। हालांकि, गुरुवार को दो टर्फ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की एक्टिविटी प्रदेश में रही। इस वजह से कुछ जिलों में बारिश का दौर चला। शुक्रवार को सिस्टम कमजोर पड़ सकता है। जिससे तेज बारिश का दौर थम सकता है। खजुराहो में 1 इंच बारिश, ग्वालियर में आधा इंच पानी गिराइससे पहले गुरुवार को हल्की बारिश का दौर जारी रहा। छतरपुर के खजुराहो में 1 इंच से ज्यादा बारिश हो गई, जबकि ग्वालियर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। भोपाल, जबलपुर, दतिया, इंदौर, श्योपुर, उज्जैन, मंडला, रीवा, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट, राजगढ़ में भी हल्की बारिश हुई। टीकमगढ़ के खरगापुर तहसील के ग्राम पंचायत हीरापुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन दर्जन से ज्यादा बकरियों की मौत हो गई है। राजस्थान, गुजरात-मध्यप्रदेश से लौट रहा मानसूनमौसम विभाग के अनुसार, अब मानसून की वापसी भी होने लगी है। आधे राजस्थान से मानसून लौट चुका है। वहीं, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों से भी मानसून लौटा है। गुरुवार को भी कई जिलों से मानसून लौट गया। यदि वापसी ही यही रफ्तार रही तो एमपी के भी कई जिलों में ऐसी स्थिति बन सकती है। एमपी में 16 जून को पहुंचा था मानसूनबता दें, प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 43.2 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 35.8 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.4 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। इंदौर-उज्जैन संभाग की तस्वीर बेहतर नहींइस मानसूनी सीजन में इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति ठीक नहीं है। यहां सबसे कम पानी गिरा है। सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा खरगोन और शाजापुर शामिल हैं। एमपी में अब तक इतनी बारिश... ग्वालियर, चंबल-सागर सबसे बेहतरएमपी में जब से मानसून एंटर हुआ, तब से पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में तेज बारिश हुई है। यहां बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहे। छतरपुर, मंडला, टीकमगढ़, उमरिया समेत कई जिलों में बाढ़ आ गई। ग्वालियर-चंबल में भी मानसून जमकर बरसा है। यहां के सभी 8 जिलों में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर शामिल हैं। 34 में से भोपाल संभाग के चार, जबलपुर संभाग के 5, इंदौर संभाग के 3, ग्वालियर-चंबल के 8, सागर संभाग के 5, उज्जैन संभाग के 4, रीवा संभाग के 3, शहडोल-नर्मदापुरम संभाग के एक-एक जिला शामिल हैं। गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच पानी गिर चुका है। मंडला में 59.9 इंच, श्योपुर में 56.3 इंच, अशोकनगर में 55.1 इंच और शिवपुरी में 54.5 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, सबसे कम 26.2 इंच बारिश खरगोन में हुई। शाजापुर में 27.9 इंच, बड़वानी में 28.2 इंच, बुरहानपुर में 28.2 इंच और खंडवा में 28.3 इंच पानी गिर चुका है। अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम... अब जानिए, एमपी के 5 बड़े शहरों में बारिश का रिकॉर्ड... भोपाल में 4 साल से कोटे से ज्यादा बारिशभोपाल में सितंबर महीने की औसत बारिश 7 इंच है, लेकिन पिछले 4 साल से कोटे से ज्यादा पानी बरस रहा है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो साल 1961 में पूरे सितंबर माह में 30 इंच से ज्यादा पानी गिरा था। वहीं, 24 घंटे में सर्वाधिक 9.2 इंच बारिश का रिकॉर्ड 2 सितंबर 1947 को बना था। इस महीने औसत 8 से 10 दिन बारिश होती है। वहीं, दिन में तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। इंदौर में सितंबर में रिकॉर्ड 30 इंच बारिशइंदौर में सितंबर महीने में रिकॉर्ड 30 इंच बारिश हो चुकी है। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है, जो साल 1954 में बना था। वहीं, 20 सितंबर 1987 को 24 घंटे में पौने 7 इंच पानी गिर चुका है। इस महीने इंदौर में औसत 8 दिन बारिश होती है, लेकिन इस बार 15 या इससे अधिक दिनों तक बारिश हो सकती है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में मानसून की वापसी होने लगेगी। ग्वालियर में वर्ष 1990 में गिरा था 25 इंच पानीग्वालियर में सितंबर 1990 में 647 मिमी यानी, साढ़े 25 इंच बारिश हुई थी। यह सितंबर में मासिक बारिश का ओवरऑल रिकॉर्ड है। वहीं, 24 घंटे में 7 सितंबर 1988 को साढ़े 12 इंच बारिश हुई थी। सितंबर में ग्वालियर की औसत बारिश करीब 6 इंच है, लेकिन पिछले तीन साल से इससे अधिक बारिश हो रही है। ग्वालियर में इस बार अगस्त में ही बारिश का कोटा पूरा हो गया। ऐसे में सितंबर में जितनी भी बारिश होगी, वह बोनस की तरह ही रहेगी। जबलपुर में 24 घंटे में साढ़े 8 इंच बारिश का रिकॉर्डसितंबर महीने में जबलपुर में भी मानसून जमकर बरसता है। 20 सितंबर 1926 को जबलपुर में 24 घंटे के अंदर साढ़े 8 इंच बारिश का रिकॉर्ड है। वहीं, पूरे महीने में 32 इंच बारिश साल 1926 को हो चुकी है। यहां महीने में औसत 10 दिन बारिश होती है। वहीं, सामान्य बारिश साढ़े 8 इंच है। पिछले 3 साल से सामान्य से ज्यादा पानी गिर रहा है। उज्जैन में 1981 में पूरे मानसून का कोटा हो गया था फुलउज्जैन की सामान्य बारिश 34.81 इंच है, लेकिन वर्ष 1961 में सितंबर की बारिश ने ही पूरे सीजन की बारिश का कोटा फुल कर दिया था। इस महीने 1089 मिमी यानी, करीब 43 इंच पानी गिरा था। वहीं, 24 घंटे में सर्वाधिक साढ़े 5 इंच बारिश का रिकॉर्ड 27 सितंबर 1961 में ही बना था। सितंबर महीने में उज्जैन की सामान्य बारिश पौने 7 इंच है, लेकिन पिछले दो साल से 12 इंच से ज्यादा बारिश हो रही है। इस महीने औसत 7 दिन बारिश होती है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:05 am

​​​​​​​झारखंड में नवरात्र कलश स्थापना तक बारिश का अलर्ट:मौसम विभाग ने 19-20 सितंबर तक जारी किया यलो अलर्ट, बिजली गिरने की भी संभावना

झारखंड में हो रही रोजाना बारिश अब आगे भी जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने नवरात्र कलश स्थापना 22 सितंबर तक कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 19 और 20 सितंबर को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवा के झोंका के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, 21 और 22 सितंबर को राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। तीन दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है राज्य में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले तीन दिनों में इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। सर्वाधिक बारिश रामगढ़ में दर्ज की गई पिछले 24 घंटे में राज्य में मानसून सामान्य रहा। अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश 26.6 एमएम रामगढ़ में दर्ज की गई। वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस लातेहार में दर्ज की गई। अब तक सामान्य से 19% अधिक बारिश 1 जून से 18 सितंबर तक झारखंड में औसतन 1123.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 19% अधिक है। जिलेवार आंकड़ों में सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम में 1581.9 मिमी दर्ज की गई, जो सामान्य से 57% ज्यादा है। इसी तरह रांची में 1421.9 मिमी (47% अधिक), सरायकेला-खरसावां में 1403.7 मिमी (50% अधिक) और धनबाद में 1303.5 मिमी (33% अधिक) बारिश हुई। वहीं, कुछ जिलों में कम वर्षा की स्थिति रही। पाकुड़ में 801.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 25% कम है। इसी तरह गोड्डा में 748.2 मिमी (-9%) और देवघर में 776.1 मिमी (-13%) बारिश हुई। राज्य के अन्य जिलों में वर्षा सामान्य से थोड़ी अधिक या करीब-करीब सामान्य रही।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:04 am

शूटिंग में प्रथम रहे डिप्टी रेंजर भदौरिया

भिंड| भोपाल में 15 और 16 सितंबर को मप्र राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस और फॉरेस्ट विभाग से 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता भिंड फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर उदय सिंह भदौरिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। डिप्टी रेंजर उदय सिंह की इस उपलब्धि पर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है। सांसद संध्या राय, विधायक नरेंद्रसिंह कुशवाह, मुख्य वन संरक्षक ग्वालियर अरविंद प्रताप सिंह सेंगर ने डिप्टी रेंजर उदय सिंह भदौरिया सम्मानित किया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:03 am

नारी का स्वस्थ रहना पूरे परिवार और समाज के लिए आवश्यक है

भास्कर संवाददाता। भिंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरमी में गुरुवार को स्वस्थ नारी सशक्त नारी के तहत शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में डॉक्टरों के द्वारा 330 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ. एबी भारद्वाज, डॉ. कुलदीप दीक्षित मुख्य रूप से मौजूद रहे। शिविर में डॉ. एबी भारद्वाज ने कहा कि नारी का स्वस्थ रहना पूरे परिवार और समाज के लिए आवश्यक है। जब महिलाएं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगी तभी वे आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह कर पाएंगी। शिविर के अंत में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 52 गर्भवती महिलाओं, 68 किशोरियों, 40 क्षय रोग से पीड़ित मरीजों के साथ अन्य बीमारियों से ग्रस्त महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर डॉ. आरएस तोमर, डॉ. शिवानी दीक्षित, कमलेश कुशवाह,गिर्राज अग्रवाल, रंजना श्रीवास्तव, बालेंद्र गुर्जर, अवधेश थापक, अभिषेक दुबे,विश्वनाथ गुर्जर, केशव नरवरिया आदि मौजूद रहे। स्वस्थ नारी सशक्त नारी के तहत आयोजित शिविर में मौजूद डॉक्टर और मरीज।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:03 am

जिला संगठन मंत्री बने अन्नू सिंह भदौरिया

भास्कर संवाददाता | भिंड श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सहेंद्र सिंह और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने अन्नू सिंह भदौरिया को भिंड जिले की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनको जिला संगठन मंत्री पद पर नियुक्त किया। जिला संगठन मंत्री बनने पर अन्नू सिंह ने कहा कि संगठन ने मुझे अहम जिम्मेदारी सौंपी है। जिसको मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाऊंगा। वहीं संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। अन्नूसिंह भदौरिया के जिला संगठन मंत्री बनने पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:03 am

हाजिरी लगाने के बाद भी कर्मचारियों का कटा वेतन

भिंड| न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एएनएम, एमपीडब्ल्यू, एमपीएस, एलएचबी, एमआई, बीईई सहित सभी कैडर के लोग मौजूद रहे। संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर के सर्किट हाउस से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए कहा कि सार्थक एप पर हाजरी लगाने पर भी कर्मचारियों का 20-20 दिन का वेतन काटा गया है, जो कि सही नहीं है। कर्मचारियों में नाराजगी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:03 am

मछंड में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिंड| रौन थाना क्षेत्र के मछंड गांव में बुधवार दोपहर को एक 45 साल के युवक ने अपने घर के कमरे में खुद को फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर रौन पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। रौन पुलिस के अनुसार मछंड निवासी सतेंद्र बौहरे पुत्र रामकुमार ने बुधवार दोपहर 5 बजे के करीब अपने कमरे में फांसी लगा ली। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना रौन पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। सतेंद्र ने फांसी क्यों लगाई फिलहाल यह पता नहीं चला है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:03 am

पुलिस आरक्षकों पर युवक को धमकाने का आरोप

भिंड| शहर के वाटर वर्क्स निवासी एक युवक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा बहन के ससुराल पक्ष के लोगों साथ मिलकर धमकाए जाने की शिकायत सामने आई है। राष्ट्रीय योगी वाहिनी के प्रदेश संगठन प्रमुख शिवप्रताप सिंह ने पुलिस आरक्षकों पर आरोप लगाते हुए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। शिवप्रताप सिंह ने बताया कि वाटर वर्क्स निवासी अर्जुन राजावत बीते दिनों अपने घर के पास की किराना दुकान पर सामान लेने गया था। तभी पुलिसकर्मियों द्वारा उसे घेर लिया और धमकाने लगे। अर्जुन अपना बचाव करते हुए घर पहुंचा। उसके पीछे घर पहुंचे आरक्षकों ने अर्जुन की बहन से भी केस में फंसाने की धमकी दी गई।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:02 am

झज्जर की सुरुचि बनी दुनिया की नंबर वन शूटर:रेसलर बनना चाहती थी सुरुचि, गले की हड्डी टूटी, पिता का सपना था बेटी खेल में नाम कमाए

हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव सासरौली में फौजी के घर जन्मी सुरुचि फोगाट ने शूटिंग में नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली है। सुरुचि रेसलर बनना चाहती थी और अखाड़े में भी उतर गई थी। एक मैच के दौरान जब वह कुश्ती लड़ रही थी तो उसकी गले की हड्डी (हसली टूट) गई थी। सुरुचि की हड्डी टूटने के कारण उसने रेसलिंग करना छोड़ दिया और फिर शूटिंग करने लगी। शूटिंग में सुरुचि फोगाट ने ऐसा निशाना लगाया कि वह आज दुनिया की नंबर 1 शूटर बन गई है। सुरुचि को स्पोर्ट्स की दुनिया में भेजने का मन उसके पिता इन्द्र फोगाट ने बनाया था। इंद्र फोगाट ने बताया कि उसका सपना था स्पोर्ट्स से बड़े मुकाम तक जाने का लेकिन उस समय घर के हालात गरीबी के थे तो वह स्पोर्ट्स में नहीं जा पाया। बेटी के जन्म पर लिया खिलाड़ी बनाने का संकल्प उसके बाद इन्द्र फोगाट ने बताया कि उसकी आर्मी में नौकरी लग गई तो घर की ओर ध्यान हो गया। शादी होने के बाद और भी जिम्मेदारी बढ़ गई और अच्छा खिलाड़ी बनने का उसका सपना वहीं पर दफन करना पड़ा। शादी के बाद बेटी सुरुचि का घर में जन्म हुआ तब मन में ठान लिया कि वह तो स्पोर्ट्स में नहीं जा पाया, अब बेटी को बड़ा खिलाड़ी बनाऊंगा और अपना सपना पूरा होगा। कुश्ती के दौरान टूट गई थी गले की हड्‌डी इन्द्र फोगाट ने बताया कि जब सुरुचि का जन्म हुआ तब कुछ दिन पहले ही डेप्थ ओलिंपिक में गांव के वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान गोल्ड मेडल जीतकर लौटे थे। तभी मन में ठान लिया कि बेटी को अच्छी पहलवान बनाना है। उन्होंने बताया कि वह 2019 में आर्मी से हवलदार से रिटायर हुआ था। उस समय बेटी 12 साल की थी और आते ही बेटी सुरुचि को पहलवानी के गांव के ही अखाड़े में ले जाने लगा। बेटी को पहलवानी करते 5 महीने ही गुजरे थे कि एक कुश्ती ने उन्हें झकझोर दिया। 13 साल की उम्र में शुरू की शूटिंग गांव में ही अखाड़े में कुश्ती हो रही थी बेटी के जीतने की टकटकी लगाए देख रहा था। उस दौरान बेटी की गले की हड्डी टूट गई और सब स्तब्ध रह गए। फिर करीब 6 माह में सुरुचि की हड्डी जुड़ी लेकिन उसे दोबारा डर के मारे अखाड़े में नहीं उतारा। फिर कुछ समय बाद सुरुचि को स्पोर्ट्स में भेजने का मन में आया और 13 साल की उम्र में उसे शूटिंग करने भेजना शुरू किया। सुरुचि शूटिंग में रुचि लेने लगी और मन लगाकर शूटिंग करने लगी थी। 6 साल में ही बनी दुनिया की नंबर एक शूटर सुरुचि ने बताया कि उसके पिता का सपना था कि वह एक अच्छी पर्सन बने और देश दुनिया के नाम हो, उनकी इच्छा पूरी करने के लिए पूरा मन लगाकर शूटिंग किया और दो साल में मेहनत रंग लाई और नैशनल में मेडल जीता। वहीं सुरुचि फोगाट ने बताया कि 2019 में उसने शूटिंग शुरू की थी और आज 6 साल में माता पिता के आशीर्वाद से वह देश और दुनिया में नंबर एक शूटर बन गई है। सुरुचि ने कहा कि उसके माता पिता का जो सपना है उसे पूरा करने के लिए वह जी जान से शूटिंग करती है और आगे भी तैयारी करती रहेगी। छोटा भाई भी शूटिंग कर रहा सुरुचि की मां सुदेश देवी हाउस वाइफ है और वह घर पर ही रहती हैं। वहीं सुरुचि का एक छोटा भाई है वह भी शूटिंग करता है। सुरुचि फोगाट ने भिवानी के गुरू द्रोणाचार्य अकादमी से शूटिंग करना शुरू किया था। सुरुचि के कोच सुरेश सिंह हैं। माता-पिता का सपना ओलिंपिक में मेडल जीते सुरुचि की मां सुदेश देवी ने बताया कि वह उसकी बेहद लाडली बेटी है वह हमेशा उसकी बेटी के लिए दुआएं करती रहती है। वहीं सुदेश देवी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह ओलिंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम दुनिया में रौशन करे। वहीं सुरुचि ने कहा कि माता पिता का हर सपना पूरा करने के लिए वह मेहनत करेगी और मुकाम हासिल करेगी। सुरुचि फोगाट की अंतर राष्ट्रीय उपलब्धियां 1. जूनियर वर्ल्ड कप जर्मनी 2023 - 1 सिल्वर, 1 ब्रोंज मेडल 2. एशिया शूटिंग चैंपियनशिप साउथ कोरिया, 2023 - सिल्वर मेडल 3. ISSF वर्ल्ड कप अर्जेंटीना अप्रैल 2025 - सिंगल गोल्ड मेडल, टीम ब्रोंज मेडल 4. ISSF वर्ल्ड कप पेरू 2025 - दो गोल्ड मेडल 5. ISSF वर्ल्ड कप जर्मनी 2025 - गोल्ड मेडल 6. शूटिंग एशियन चैंपियनशिप 2025 - 2 ब्रोंज मेडल

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:02 am

आरा मशीन पर आ रही थी अवैध लकड़ी, वन विभाग ने की जब्त

भास्कर संवाददाता। भिंड बीहड़ से लकड़ी काटकर उसे बिना टीपी (ट्रांसपोर्ट परमीशन) आरा मशीन पर ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को फॉरेस्ट टीम ने पकड़ा है। गोरमी के कल्याणपुरा रोड पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए वाहन में बड़े पैमाने पर अवैध लकड़ी भरी हुई थी। बुधवार देर रात 11 बजे वन विभाग की टीम ने उक्त वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार वन विभाग के गस्ती दल को सूचना मिली कि गोरमी में बिना टीपी के ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। फॉरेस्ट रेंजर बसंत शर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम ने सूचना पर गोरमी-कल्याणपुरा रोड पर चैकिंग शुरु की। बुधवार देर रात 11 बजे के करीब रोड पर आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में लकड़ी भरी होने पर जब उसके ड्राइवर को रोककर उससे टीपी मांगी गई तो वह नहीं दे पाया। इस पर वन अमले की टीम ने उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। जब्त किए गए वाहन में बबूल और नीम की लकड़ी भरी हुई थी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई गई है। इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम में सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, अभिनेंद्र सिंह भदौरिया, नीरज शर्मा, ब्रह्मप्रकाश सिंह, जितेंद्र कुमार अगरैया व जयप्रकाश परिहार मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:02 am

बेटों के बीच मारपीट में घायल हुए 60 साल के पिता की मौत

भास्कर संवाददाता| भिंड शहर के लहार रोड पर कलेक्ट्रेट के सामने बुधवार को मकान के सामने पानी भरने को लेकर हुए विवाद में गंभीर घायल 60 साल के पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार को मृतक का ​शव घर लाया गया। इसकी सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस ने दर्ज एफआईआर की धाराओं में बढ़ोतरी की है। बता दें कि, बुधवार को लहार रोड निवासी जनक सिंह राठौर और सोनू राठौर के बीच मकान के सामने पानी भरने पर विवाद हो गया था। झगड़े के दौरान दोनों भाईयों के परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे पर लाठी-सरिया से हमला कर दिया। इस मारपीट में 6 लोग घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनक सिंह और सोनू के पिता रामकिशोर (60) और जनक सिंह की पत्नी सुमन को गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर में इलाज के दौरान रामकिशोर की मौत हो गई। गुरुवार को पीएम के बाद मृत वृद्ध का शव उनके घर लाया गया। देहात थाना टीआई मुकेश शाक्य ने बताया कि इस मामले में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। बुधवार को घायल पिता रामकिशोर, जिनकी गुरुवार को मौत हो गई।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:02 am

31 फीट ऊंचे मान स्तंभ का 26 को होगा शिलान्यास

भास्कर संवाददाता| भिंड सकल जैन समाज द्वारा जैन संत विहसंत सागर महाराज के सानिध्य में 26 सितंबर को सुबह 9 बजे अदिनाथ जिनालय पवैया धर्मशाला में 31 फीट ऊंचे मान स्तंभ का शिलान्यास किया जा रहा है। यह जानकारी समाज द्वारा दी गई। जानकारी के अनुसार इस 31 फीट ऊंचे मान स्तंभ में 21-21 इंच की 12 प्रतिमाओं को विराजमान किया जाएगा। यह भिंड का पहला ऐसा मंदिर है जहां पर मान स्तंभ 100 मुखी वेदी है। 34 साल पहले यह मंदिर चैत्यालय था, मगर अब शिलान्यास के बाद यह जिनालय हो जाएगा। वहीं मान स्तंभ का पंचकल्याणक कार्यक्रम 9 से 14 नवंबर तक शहर के मेला परिसर में आयोजित होगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:02 am

जागरूकता मंच का प्रदर्शन; लहार चुंगी चौराहा पर 20 मिनट जाम

भिंड। एससी-एसटी, ओबीसी एवं मायनोरिटी जागरूकता मंच के नेतृत्व में गुरुवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया। घेराव के चलते लहार चौराहा पर भीड़ जमा हो गई। करीब 20 मिनट तक लहार चुंगी चौराहा पर जाम की स्थिति बनी रही। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। ज्ञापन लेने के बाद जाम खुलवाया। वहीं मंच ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और उग्र रूप देंगे। (विस्तृत खबर पेज 17 पर)

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:02 am

लंबित मामले निपटाएं, अपराधियों पर हो सख्त कार्रवाई : आईजी

बैतूल| नर्मदापुरम जोन के आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला गुरुवार को बैतूल पहुंचे। पुलिस कंट्रोल रूम में हुई अपराध समीक्षा बैठक में उन्होंने पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। आगमन पर सलामी गार्ड ने उत्कृष्ट टर्न आउट के साथ आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बैठक में डीआईजी प्रशांत खरे, एसपी वीरेंद्र जैन, एएसपी कमला जोशी, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। आईजी शुक्ला ने कहा लंबित अपराधों का त्वरित निपटारा किया जाए। गो तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और सट्टा-पट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए। कर्तव्य में लापरवाही को उन्होंने पूर्णतः अस्वीकार्य बताया। उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा ईमानदारी, पारदर्शिता और अनुशासन के साथ काम किया जाए तथा तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो। आईजी ने जनसहभागिता को अपराध नियंत्रण में अहम बताते हुए कहा चौपाल, जनसंवाद और स्कूल कार्यक्रमों के जरिए लोगों से संपर्क रखें। सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ की मदद से अपराधों की रोकथाम के सामूहिक प्रयास किए जाएं। बैठक में एसपी वीरेंद्र जैन ने महिला सुरक्षा और जागरूकता अभियानों- प्रयास, मैं हूं अभिमन्यु और प्रेरणा दीदी की जानकारी दी। लक्ष्य अपराधमुक्त और सुरक्षित समाज का निर्माण करना है। यह अपराध समीक्षा बैठक जिले में स्मार्ट पुलिसिंग और जनहित आधारित सशक्त व्यवस्था की दिशा में अहम साबित होगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:02 am

नारी शक्ति अभियान में 121 की जांच की

पाथाखेड़ा| स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगडोना में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान 121 महिला एवं पुरुषों की जांच की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षद दशरथ सिंह जाट, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कविता कोरी, सेक्टर सुपरवाइजर मधुकर सूर्यवंशी, मोहम्मद असलम खान, दुर्गा गावंडे, आरती साहू, कविता अमरुते, नर्सिंग स्टाफ सहित आशा उषा कार्यकर्ता उपस्थिति रहीं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:01 am

गुरुग्राम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के मौत मामले में ट्विस्ट:मां बोली- दोस्त पर शक, पूछताछ की जाए; PG में फंदे पर लटकी मिली थी

हरियाणा के गुरुग्राम में फर्रुखनगर के एक पीजी में रहने वाली 22 वर्षीय मुस्कान शुक्ला की मौत का मामला 33 दिन बाद फिर सुर्खियों में आ गया है। अभी तक पुलिस इसे सुसाइड केस मानकर कार्रवाई कर रही थी। अब मुस्कान की मां निगम शर्मा गुरुग्राम पहुंचीं और केस की नए सिरे से जांच की मांग की। शुक्रवार को वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस भी गुहार लगाएंगी। मां ने कहा कि इस केस में मुस्कान के दोस्त से दोबारा पूछताछ की जानी चाहिए। मां को शक है कि कहीं ऐसा न हो कि मुस्कान को मारने के बाद लटकाया गया हो। मुस्कान मूलरूप से झारखंड के नदुआ गांव की थीं। पहले वह अमेजन कंपनी में काम करती थी। करीब दो महीने पर पहले जॉब छोड़ी और नई नौकरी की तलाश में थी। मुस्कान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय थी। इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफार्म पर शॉर्ट व रील बनाती थी। मुस्कान के साथ उसका छोटा भाई सचिन रहता था। कुछ समय से उसका दोस्त निहाल भी साथ रहने लगा। निहाल किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। परिजनों की शक की एक वजह ये भी है कि घटना के बाद से ही वो कहीं और रहने लगा है। अब सिलसिलेवार पढ़िये…उस रात क्या हुआ और अब तक केस में क्या हो चुका भाई जन्मदिन मनाने चला गया, पीछे से मौत15 अगस्त को मुस्कान के भाई सचिन का जन्मदिन था, तो वह गुरुग्राम से बाहर था। रात को करीब 9:30 बजे मुस्कान ने बाहर जाकर डोसा खाया और भाई सचिन से यूपीआई से 230 रुपए मंगवाए। इसके बाद वह अपने कमरे पर चली गई। प्रेमानंद महाराज का स्टेट्स लगाया, फिर फंदे पर झूलीआधी रात के बाद 12:20 मिनट पर वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का एक स्टेट्स लगाया था। इसी दौरान रात को एक बजे तक निहाल, मुस्कान और पीजी में रहने वाली एक लड़की घर के बाहर बैठ कर बात करते रहे। फिर उसने कमरे पर जाकर फंदा लगा दिया। दोस्त ने मां को बताया वह सो गया थामां निगम शर्मा ने बताया कि उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। मुस्कान दूसरे नंबर की थी। घटना वाले दिन निहाल, मुस्कान व पीजी में रहने वाली एक लड़की रात को एक बजे तक कमरे से बाहर बैठे बात कर रहे थे। रात को ढाई बजे उसके पास निहाल का कॉल आया कि मुस्कान ने सुसाइड कर लिया है। तीन बजे डॉक्टरों से भी बात की थी। जब निहाल से परिजनों ने पूछा तो उसने जवाब दिया था कि वह सो गया था। पीजी के कमरा नंबर 7 में रहती थीमुस्कान यहां नरेश यादव के पीजी के कमरा नंबर-7 में अपने भाई सचिन के साथ डेढ़ साल से फर्रुखनगर में रह रही थी। कुछ समय बाद निहाल भी वहां आ गया। इससे पहले निहाल कहीं और काम करता था। पुलिस मान रही आत्महत्याजांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर जयपाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हिसाब से ये आत्महत्या का मामला है, अगर परिवार वालों की तरफ से कोई तथ्य पेश किया जाता है तो हम दोबारा से दोस्तों से पूछताछ करेंगे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:00 am

BA फेल फर्जी मेजर:लड़कियां इम्प्रेस करने को पहनी वर्दी, हरियाणा-यूपी में अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी; नेताओं-अफसरों से संबंध

हरियाणा के पंचकूला से गिरफ्तार किए गए फर्जी मेजर गणेश भट्ट की जांच में कई खुलासे हो रहे हैं। अकसर सेना की वर्दी में गनमैन व गाड़ियों में घूमने वाला भट्ट असल में बीए फेल है। वो पिछले 8 साल से फौजी अफसर होने का स्वांग कर रहा था। चंडीगढ़ पुलिस ने जांच के बाद दावा किया कि लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए भट्ट ने वर्दी पहनना शुरू किया। फिर अग्निवीर भर्ती कराने के नाम पर तीन राज्यों उत्तराखंड, हरियाणा व यूपी में अनुमानित 50 से 60 लाख रुपए की ठगी की। चंडीगढ़ पुलिस की सेक्टर-11 की क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर के साथ दोस्ती कर अफसरों के बीच उठने-बैठने लगा। इसी बीच एक लेडी कॉन्स्टेबल उसके चक्कर में फंस गई। कॉन्स्टेबल को शादी का झांसा देकर 5 लाख रुपए और सोने की अंगूठी ले ली। बाद में इसी कॉन्स्टेबल की शिकायत पर भट्ट की पोल खुली। 22 अगस्त को भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया। पहले इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी, जिसे अब ऑपरेशन सेल को सौंपा गया है। जांच टीम भट्ट की कुंडली तो खंगाल ही रही है, इस मामले में कुछ पुलिस अफसर भी जांच के दायरे में हैं। फर्जी मेजर जिस लेडी कॉन्स्टेबल की शिकायत पर अरेस्ट हुआ है, वो मूलरूप से पंजाब की रहने वाली है। सिलसिलेवार पढ़ें…कैसे उत्तराखंड के रिटायर्ड सूबेदार का बेटा बना फर्जी आर्मी अफसर पिता आर्मी में सूबेदार थे, आर्मी का लाइफ स्टाइल पता थाउत्तराखंड के कुमाऊं डिवीजन के बागेश्वर जिले में एक छोटा सा गांव है पसदेव पट्टीगवाड़ी। गांव की आबादी एक हजार से भी कम है। गांव के लोग बेहद सरलता व सादगी वाले हैं। क्षेत्र के लोगों में सेना में जाने का क्रेज है। बागेश्वर इलाके से कई युवा एनडीए पास करके सेना में अफसर बने हैं। पसदेव गांव के जगदीश चंद्र भट्ट आर्मी में सूबेदार रहे हैं। इन्हीं जगदीश का बेटा है गणेश भट्ट, जो पिछले 8 साल से सेना में मेजर बनने का स्वांग कर रहा था। संगत अच्छी नहीं थी, BA सेकेंड ईयर में पढ़ाई छोड़ीपिता चाहते थे गणेश खूब पढ़े और सेना में अफसर बनें। पिता की नौकरी की वजह से गणेश सैन्य लाइफ स्टाइल के बारे में जानता था। हालांकि उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था। गलत संगति में पड़ गया। उसे लग्जरी लाइफ जीने का शौक था, लेकिन मेहनत नहीं करता था। संगति खराब हुई तो परीक्षा में सफलता नहीं मिली। BA सेकेंड ईयर में पढ़ाई छोड़ दी। परिवार ने समझाया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा। तंग आकर और बेटे की हरकतें देखकर परिवार ने उसे बेदखल कर दिया। आर्मी की ड्रेस पहनने लगा और भरोसा करने वाले लोगों को ठगने लगासाल 2018 के आसपास गणेश भट्ट ने ड्रेस पहन खुद को आर्मी का मेजर बताना शुरू किया। उसकी हेयर कट से लेकर बातचीत का लहजा बिल्कुल अफसर जैसा रहा। बचपन से आर्मी का लाइफ-स्टाइल देख ही रखा था। वह उसी को कॉपी कर रहा था। पुलिस की जांच में उल्लेख है कि जो उस पर भरोसा करता वह उसको ठगता। खासकर युवाओं को आर्मी में भर्ती कराने का झांसा देता। सबसे पहले वो देहरादून में फंसा, समझौता कर लियागणेश भट्ट ऐसे युवाओं की तलाश में रहता था, जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं। ऐसे ही कुछ कांड उसने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किए। उसने पैसे लेकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की। हालांकि उसकी पोल खुल गई, तो पीड़ितों ने उसके खिलाफ सबसे पहला केस देहरादून में साल 2021 में दर्ज कराया। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भट्ट ने किसी तरह शिकायतकर्ताओं से समझौता कर लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और केस कोर्ट में जाकर खारिज कर दिया गया। फिर पंचकूला में आर्मी कैंप में प्रवेश करते पकड़ागणेश भट्ट का एक किस्सा पंचकूला का भी है। यहां उसने चंडी मंदिर आर्मी कैंप में फर्जी आई कार्ड दिखाकर अंदर जाने की कोशिश की। जब आई कार्ड चेक किया गया तो वह फर्जी निकला। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह केस साल 2021 का ही है। चंडीगढ़ पुलिस अब इसकी जांच कर रही है कि चंडी मंदिर केस का वर्तमान स्टेटस क्या है। मेरठ में अग्निवीर भर्ती कराने के नाम पर ठगी कीउत्तराखंड व हरियाणा में मामला हाईलाइट होने पर गणेश भट्ट ने उत्तर प्रदेश की तरफ रुख किया, हालांकि उसके रंग-ढंग नहीं बदले। यहां भी वह फौजी अफसर बनकर घूमने लगा। गाड़ियों में घूमता, लग्जरी लाइफ जीता। यहां भी कई युवा उसके प्रभाव में आकर फंस गए और अग्निवीर भर्ती होने के लिए भट्ट को पैसे दे बैठे। जब समय बीत गया और भर्ती नहीं करवाई तो लोगों ने अपने पैसे मांगे, लेकिन उसने पैसे नहीं लौटाए। इसके बाद इसकी शिकायत मेरठ पुलिस स्टेशन में दी गई और उसके खिलाफ चीटिंग का केस दर्ज हुआ। इस केस में अभी तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने आर्मी ड्रेस में पकड़ा19 अप्रैल 2023 को मेरठ में उसे मिलिट्री इंटेलिजेंस ने फर्जी मेजर बनकर घूमते हुए पकड़ा लिया। उसके पास से आर्मी की वर्दी-बूट और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि वह नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेता था। इसके अलावा वह लड़कियों से वीडियो कॉल पर भी आर्मी की वर्दी में बात करता था, ताकि वह खुद को असली मेजर साबित कर सके। एक वर्दी पर गणेश कुमार और दूसरी पर गणेश दहिया लिखा था। लालकुर्ती पुलिस स्टेशन के इस मामले में किसी तरह गणेश भट्ट बच निकला। चंडीगढ़ लौटकर पुलिस अफसरों से दोस्ती कीयूपी में भी फंसने के बाद गणेश भट्ट चंडीगढ़-पंचकूला एरिया में लौट आया। इस दौरान उसने कुछ पुलिस वालों से दोस्ती कर ली। अभी तक की जांच में सामने आया है कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर के साथ उसका काफी उठना-बैठना शुरू हो गया। इंस्पेक्टर ने ब्रांच में उसका परिचय अपने कजिन ब्रदर के तौर पर करवाया। वो अकसर आर्मी की ड्रेस पहन गाड़ी में आता और रुतबा बढ़ता गया। पुलिस सैल्यूट मारती थी, अफसरों के साथ टी-लंचभट्ट का क्राइम ब्रांच में लगातार आना-जाना लगा रहता था। अकसर उसे पुलिस वाले सैल्यूट मारते। सूत्रों से पता चला है कि भट्ट चंडीगढ़ में कुछ अफसरों के साथ टी-लंच तक कर चुका है और उनसे कई बार मिल चुका है। फोन पर भी उनकी बात होती रहती थी और मैसेज के जरिए भी संपर्क में रहता था। चंडीगढ़ पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी लड़कियों पर झूठ बोलकर बड़े-बड़े अफसरों के साथ लिंक बताकर उन्हें इम्प्रेस करता था, ताकि उन्हें लगे कि वह बड़े-बड़े अफसर और नेताओं को जानता है। उसने कई नेताओं के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं हुई थी। चंडीगढ़ के एक पूर्व डीजीपी से बातचीत में उसने खुद को मेजर बताया। लेडी कॉन्स्टेबल को शादी का झांसा दे 5 लाख-सोने की अंगूठी ठगीक्राइम ब्रांच में तैनात एक लेडी कॉन्स्टेबल भी उसके इम्प्रेशन में आ गई। लेडी महिला कॉन्स्टेबल ने उसके धोखे में आकर और शादी का विश्वास करके भट्ट को ₹5 लाख और एक सोने की अंगूठी दे दी। अब इस कॉन्स्टेबल ने भी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई चल रही है। एसपी को शक हुआ तो जांच शुरू हुई, जब परतें खुलने लगीं तो एसपी (क्राइम) जसबीर सिंह और डीएसपी धीरज कुमार को गणेश भट्ट पर शक हुआ। उन्होंने इसकी जांच करानी शुरू की। इसके बाद और परतें खुलने लगीं। जांच के दौरान पता चला कि भट्ट का आर्मी में कोई रिकॉर्ड नहीं है और वो लोगों से झूठ बोल रहा है। भट्ट ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने आईगिरफ्तारी के अंदेशे के बीच गणेश भट्‌ट ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई कि चंडीगढ़ पुलिस ने 14 अगस्त की रात को उसे पंचकूला से जबरन पकड़ने की कोशिश की। उसके साथ मारपीट की और गाड़ी तोड़ दी। इसमें आरोपी के वकील निखिल के. वशिष्ठ ने कहा कि कोर्ट ने हरियाणा डीजीपी को मामले की जांच कर निपटारा करने के आदेश दिए थे। थर्ड डिग्री टॉर्चर के आरोप लगाएवकील निखिल के. वशिष्ठ ने आरोप लगाया कि क्राइम ब्रांच ने गणेश भट्ट को थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। इसके बाद सेक्टर-16 के एसएमओ ने मेडिकल बोर्ड बनाकर उसका मेडिकल करवाया और रिपोर्ट कोर्ट को भेजी। रिपोर्ट के मुताबिक, गणेश भट्ट के कान में चोट, आंख, हाथ-पैर और गाल पर सूजन और शरीर पर चोट के निशान पाए गए। वकील ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में अर्जी देकर कहा था कि सेक्टर-16 अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज को प्रिजर्व करवा दिया जाए। जिसके बाद उसे प्रिजर्व करवा दिया गया है। इससे केस में उन्हें काफी मदद मिलेगी। महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर 22 अगस्त को गिरफ्तारीमहिला कॉन्स्टेबल से 5 लाख की ठगी के मामले में 22 अगस्त को भट्ट को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसे रिमांड पर लेने की क्राइम ब्रांच की अर्जी जिला अदालत ने खारिज कर दी। अदालत ने डीजीपी से रिपोर्ट भी मांगी थी कि यह केस क्राइम ब्रांच से हटाकर किसी और थाने को क्यों न दिया जाए। वजह ये है कि खुद क्राइम ब्रांच पर सवाल उठ रहे हैं– एक तो इस ठगी में क्राइम ब्रांच के ही एक इंस्पेक्टर पर आरोप हैं, दूसरा, आरोपी गणेश ने पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर और मारपीट के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद डीजीपी द्वारा मामले की जांच ऑपरेशन सेल को ट्रांसफर करने के लिए बोला गया। अब ऑपरेशन सेल कर रही जांच, जयपुर से वर्दी बरामदअब यह केस क्राइम ब्रांच से लेकर ऑपरेशन सेल को दे दिया गया है। सेल ने उसे रिमांड पर लिया ताकि राजस्थान के जयपुर से उसकी आर्मी की वर्दी और गुरुग्राम से मोबाइल बरामद किया जा सके। ऑपरेशन सेल के अधिकारी ने बताया कि वर्दी व मोबाइल बरामद कर लिए हैं। हालांकि कॉन्स्टेबल से ली गई सोने की अंगूठी का बरामदगी में कोई जिक्र नहीं है। बुधवार को कोर्ट ने आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। गुरुवार को भट्ट की बेल एप्लिकेशन को चंडीगढ़ कोर्ट ने खारिज कर दिया। आरोपी के वकील का दावा- झूठे केस में फंसाया जा रहाआरोपी के वकील निखिल के. वशिष्ठ दावा करते हैं कि गणेश को झूठे केस में फंसाया जा रहा है और पुलिस की कहानी झूठी है। पहले भी पुलिस ने हिरासत में गणेश के साथ मारपीट की।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:00 am

सेवा भारती का कन्या पूजन महोत्सव 25 को

बैतूल| सेवा भारती के तत्वावधान में इस वर्ष भी वार्षिक कन्या पूजन कार्यक्रम 25 सितंबर को सुबह 11 बजे से रामकृष्ण बगिया, गंज में किया जाएगा। कार्यक्रम में कन्याओं के पूजन से पूर्व संस्कार केंद्रों की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसको लेकर हुई बैठक में सेवा भारती बैतूल के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, सचिव दीपेश मेहता, कोषाध्यक्ष आलोक मालवीय, मातृछाया के सचिव अनीश वर्मा, गजेंद्र पवार, बंटी वालिया, अनिल धोते, आनंद धाम के अध्यक्ष कश्मीरी लाल बत्रा, उपाध्यक्ष केआर डांगे, सचिव अजय भार्गव, कोषाध्यक्ष सचिन आर्य, सचिव संकल्प खंडेलवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:00 am

मंदिर और स्कूल ग्राउंड पर अतिक्रमण, हटाने की मांग

बैतूल| शाहपुर तहसील के ढोडरामऊ गांव में हनुमान मंदिर निर्माण और होली दहन स्थल पर कब्जे से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा मंदिर के पास और स्कूल ग्राउंड पर कब्जा कर सामाजिक कार्यों में बाधा पहुंचाई जा रही है। परेशान ग्रामवासियों ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने गांव के सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में ओमकार, सुखलाल, धीरज, लक्ष्मण और बृजमोहन सहित अनेक ग्रामवासी शामिल थे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:00 am

दुष्कर्म के मामले में 3 साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ा

बैतूल| भैंसदेही पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 3 साल से फरार स्थाई वारंटी को गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 3 साल से फरार स्थाई वारंटी केशोराव पिता तुकाराव निवासी कौड़ीढाना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोप दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी के मामले में फरार चल रहा था।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:00 am

आज 6 जिलों में बारिश के आसार:कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी में वाटर लेवल बढ़ा, कल से विदा होगा मानसून

हरियाणा में आज (शुक्रवार को) 6 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं बाकी सभी जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। भारत मौसम विभाग (IMD) चंडीगढ़ के अनुसार, आगामी 3 दिनों तक हरियाणा में बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं। वहीं, कल यानी शनिवार से मानसून की भी वापसी हो जाएगी। इस मानसून सीजन प्रदेश में सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है। हालांकि बारिश का दौर थमने के साथ ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान हिसार में 36.9 डिग्री तक दर्ज किया गया। इन जिलों में होगी आज बारिशहिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, शुक्रवार को पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत में कुछ एरिया में हल्की बारिश की संभावना है। मारकंडा नदी का वाटर लेवल बढ़ाहिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मारकंडा नदी का वाटर लेवल बढ़ गया है। बुधवार शाम तो 6 बजे तक मारकंडा में 1,126 क्यूसेक पानी था। मगर गुरुवार को शाम 4 बजे 3,500 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया। इसके बाद रात साढ़े 8 बजे 17 हजार 681 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया। साढ़े 4 घंटे में करीब 14 हजार क्यूसेक पानी बढ़ गया। प्रदेश में 18 सितंबर तक औसतन 408.2 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 567.9 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 1115.7 एमएम दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम बारिश सिरसा में 346.6 एमएम दर्ज की गई है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:00 am

हरियाणा मंत्री की सभा में घुसा सांड, बाल-बाल बचे, VIDEO:मीडिया छोड़ गाड़ी की ओर लपके, सिक्योरिटी सहमी; ग्रामीणों से बहस हुई

हरियाणा के पलवल में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम की सभा में बेसहारा सांड घुसने की वीडियो वायरल हो रही है। घटना 17 सिंतबर को गांव फिरोजपुर की है। जहां ग्रामीणों का धरना समाप्त कराने पहुंचे मंत्री सभा के बाद मीडिया से बातचीत करने के लिए खड़े हुए थे। तभी बेसहारा सांड मंत्री की टोली की तरफ तेजी से आया। लोगों ने ‘मंत्री जी-हटिये-हटिये, बचिये-बचिये’, चिल्लाना शुरू किया। सांड के एकदम आने से मंत्री घबरा गए और मीडिया को छोड़ तुरंत अपनी गाड़ी की तरफ लपके। उसके बाद बिना बात किए ही धरना स्थल से निकल गए। इससे पहले मंत्री के संबोधन के दौरान बिजली गुल हो गई, जिसके बांद मंत्री मे बिना माइक के ही लोगों से संवाद किया। डंपिंग यार्ड के विरोध में 6 दिनों से चल रहा था धरनागांव फिरोजपुर में नगर परिषद ने 6 साल पहले डंपिंग यार्ड बनाया था। अब कचरे से ग्रामीण परेशान हैं। लोगों का कहना है कि सारा दिन बेसहारा पशु यहां घूमते रहते हैं, जिससे सड़क हादसे भी होते हैं। बदबू से जीना दुश्वार है और बीमारियां फैल रही हैं। इससे पहले भी वह यहां से इसको हटाने के लिए धरना दे चुके हैं। तब कुछ समय के यहां कूड़ा डालना बंद कर दिया गया था। अब दोबारा ग्रामीण 6 दिनों से यहां पर धरना दे रहे थे। धरना हटवाने के लिए ही मंत्री पहुंचे थे। खेल मंत्री और ग्रामीणों में बना खींचतान का माहौलहरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ग्रामीणों का धरना खत्म कराने के लिए पहुंचे थे। खेल मंत्री जब लोगों को संबोधित कर रहे थे तो उस समय भी ग्रामीणों और उनके बीच में खींचतान का माहौल बनता हुआ दिखाई दिया। मंत्री के संबोधन के दौरान बिजली चली गई, जिसके बाद मंत्री को बिना माइक के ही ग्रामीणों से बात करनी पड़ी। अब जानिए ग्रामीणों-मंत्री के बीच क्या बातचीत हुई... मंत्री-डंपिंग यार्ड के लिए नई जगह देखने में समय लगेगा किसी को कोई ऑब्जेक्शन है तो बताओ।ग्रामीण- हां ऑब्जेक्शन है, पहले आप कहो। मंत्री- आप कुछ लोगों की कमेटी बना लो, समय तो आप दोगे। ऐसा तो है नहीं की कोरिया में भरकर इसको कहीं डाल दूंगा। मेरे संज्ञान में ये मामला नहीं था, नहीं तो अब तक व्यवस्था करा देता।ग्रामीण- मंत्री जी एक प्रार्थना है, प्रोसेस कर लो, जहां प्रोसेस करनी है। लेकिन उसको यहां से उठाकर प्रोसेस करो, यहां कोई प्रोसेस नहीं होगी। ग्रामीण- मंत्री जी, पहले जब गांव ने एतराज उठाया था तो इसको बंद कर दूसरी जगह कूड़ा डालना शुरू कर दिया था। लेकिन हमारे साथ छल करके दोबारा से यहां पर कूड़ा डालना शुरू कर दिया। अब यहां पर कोई कूड़े की गाड़ी नहीं आनी चाहिए और ये कूड़ा उठा दो, हम आपसे सहमत हैं। उस फाइल को खंगालो जाकर, दूसरी जगह वाली फाइल क्यों रुक गई। गांव मेघपुर और काकराली में सरकार ने डंपिंग यार्ड को लेकर काम किया था।मंत्री-वहां पर भी समस्या का हल करने के लिए काम शुरू किया था लेकिन एनजीटी ने रोक लगा दी थी। ग्रामीण- मंत्री जी, हमारी 100 एकड़ गांव की जमीन नगर परिषद में गई है। हमें वापस पंचायत में भेज दो, ये नगर परिषद नहीं नरक परिषद है।मंत्री- मैं आया हूं कुछ तो समाधान लेकर आया हूं। सुनो एक मिनट, मैं आया हूं कुछ तो आपको बोलकर जाउंगा। मैं कहीं बाहर तो रहता नहीं हूं, आप नहीं आओगे तो रिश्तेदार आएंगे। पूरे दिन तो मेरे साथ रहते हैं। ग्रामीण- मैं मर जाऊं जब आना।मंत्री- आप 11 लोग आ जाएं, कब होगा, कैसे होगा और कब तक होगा सभी पर बात कर लेंगे। ग्रामीण- मंत्री जी, हमें तो ये आश्वासन दीजिए कि मैं इसको हटाकर छोडूंगा। हम 11 नहीं 25 आ जाएंगे आपके पास।मंत्री- कैसे हटेगा, कब हटेगा ये बता रहा हूं। इसको हटा कर तो छोडूंगा ही। मीडिया से बात करने लगे तो आया सांड, मंत्री निकल गएग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद मंत्री गौरव गौतम मीडिया से बात करने की तैयारी कर रहे थे। बोले- ये गांव वाले लोग अपने ही हैं, इनकी कुछ समस्या थी…। तभी पीछे खड़े समर्थकों ने चिल्लाना शुरू किया- हटिये-हटिये मंत्री जी, बचिये…। यह सुनकर मंत्री ने पीछे मुड़कर देखा तो सांड तेजी से पास पहुंच गया था। यह देखकर एकदम मंत्री के चेहरे के भाव बदल गए और बचने की कोशिश करते दिखे। सभा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सांड एकदम मंत्री के पीछे से लोगों के बीच से निकल गया। सिक्योरिटी भी देखती रह गईमंत्री के पास उनकी सिक्योरिटी के जवान खड़े थे। अचानक सांड आया तो वो भी सहमे नजर आए। ये सब इतनी जल्दी हुआ कि सिक्योरिटी के पास भी संभलने का मौका नहीं था। इसके बाद मंत्री मीडिया को बिना जवाब दिए ही तुरंत अपनी गाड़ी की तरफ गए और बैठकर निकल गए। 4 महीने के आश्वासन पर धरना हुआ खत्मनगर परिषद वार्ड नंबर एक से पार्षद सूरज राणा ने बताया कि खेल मंत्री गौरव गौतम की तरफ से उनको 4 महीने का आश्वासन दिया गया है। इन चार महीनों में कूड़ा यहीं पर डलेगा, लेकिन 4 महीने के बाद यहां से इसको शिफ्ट कर लिया जाएगा । अगर 4 महीने बाद भी डंपिंग यार्ड नहीं हटा तो बड़ा आंदोलन होगा

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:00 am

अब गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद में रुकेगी 5 मिनट:19 सितंबर से लागू होगा नया टाइम-टेबल, पहले 2 मिनट था स्टापेज

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से दिल्ली और दिल्ली से गोरखपुर आने-जाने वाली विशेष ट्रेनों का गाजियाबाद स्टेशन पर ठहराव समय 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया है। अब यात्रियों को गाजियाबाद से चढ़ने और उतरने के लिए अधिक समय मिलेगा। नई दिल्ली–गोरखपुर विशेष ट्रेन (04022) 19 सितम्बर 2025 से नई दिल्ली से चलेगी। गाजियाबाद स्टेशन पर 14:49 बजे पहुंचेगी और 14:54 बजे रवाना होगी। गोरखपुर–नई दिल्ली विशेष ट्रेन (04021) 20 सितम्बर 2025 से गोरखपुर से चलेगी। गाजियाबाद स्टेशन पर 22:10 बजे पहुंचेगी और 22:15 बजे रवाना होगी। दिल्ली–गोरखपुर विशेष ट्रेन (05058) 19 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। गाजियाबाद स्टेशन पर 14:49 बजे पहुंचेगी और 14:54 बजे छूटेगी। गोरखपुर–दिल्ली विशेष ट्रेन (05057) 18 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2025 तक गोरखपुर से चलेगी। गाजियाबाद स्टेशन पर 11:39 बजे पहुंचेगी और 11:44 बजे रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के समय बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ गोरखपुर–दिल्ली रूट पर रहती है। गाजियाबाद जैसे बड़े स्टेशन पर चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को बार-बार परेशानी होती थी। ठहराव बढ़ने से यात्रियों को अब न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह कदम महत्वपूर्ण है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 5:00 am

गोशाला विकास के लिए 5 लाख की राशि प्रदान की

दमोह| मारूताल स्थित श्री बागेश्वर धाम गोशाला में श्री वैष्णवी गोसेवा समिति पुराना थाना द्वारा गुरुवार को पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री लखन पटेल, पूर्व वित्त मंत्री तथा दमोह विधायक जयंत मलैया की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिसमें गोशाला परिसर में छायादार, फलदार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर विधायक मलैया ने गोशाला विकास के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए की राशि प्रदान की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों-नागरि कों ने सहभागिता निभाई और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:59 am

कथा में श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाहोत्सव मनाया

दमोह | श्री देव अवध बिहारी कचेरे मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कथा के दौरान रासलीला कंस वध आदि की कथा प्रसंग पं. अभिषेक गौतम मंगोल वाले के द्वारा श्रवण कराए गए। कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह के दौरान जीवंत झांकी सजाई गई। झांकियों का श्रृंगार सीताराम सोनी के द्वारा किया गया। मंदिर के पुजारी बालमुकुंद गर्ग सहित श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:59 am

जबेरा में बलिदान दिवस मनाकर याद किया

दमोह | जबेरा में गुरुवार को राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में मनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने दोनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यमंत्री ने कहा दोनों ने अंग्रेजों से साहसपूर्वक लोहा लेकर देश की स्वतंत्रता में योगदान दिया। उनका बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:58 am

45 लोगों में डायबिटीज, सर्वाइकल के लक्षण मिले

भास्कर संवाददाता | दमोह सेवा पखवाड़ा अंतर्गत चलाए जा रहे स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार के तहत हटा ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर मगरोन में 42 लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग, क्षय रोग स्क्रीनिंग, कुष्ठ स्क्रीनिंग और पोषण जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। विकासखंड जबेरा के चंडी चोपरा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शाहबाज कुरेशी ने 45 लोगों में डायबिटीज, सर्वाइकल व ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान की गई। पटेरा के इटवा हीरालाल में 55 मरीजों की गर्भवती महिलाओं को मातृ-स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय की गई।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:58 am

राज्यमंत्री ने सुनी समस्याएं, संबंधितों को दिए निर्देश

दमोह| स्थानीय श्री जटाशंकर धाम परिसर ​स्थित अपने कार्यालय में पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने पथरिया विधानसभा और अन्य क्षेत्रों से आए आमजनों, नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। राज्यमंत्री पटेल ने कहा सरकार का उद्देश्य सेवा, क्षेत्र की प्रगति और जनता की समृद्धि के लिए निरंतर प्रयास करना हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:58 am

24 घंटे के अंदर नाबालिग को किया दस्तयाब

दमोह| पथरिया थाना के मगरदा में रहने वाले जनक सिंह लोधी ने ​शिकायत दर्ज कराई कि उनका नाबालिग लड़का जो लगभग 13 वर्ष का है, स्कूल जाने की कहकर घर से निकला था, लेकिन अभी तक वापस नहीं आया। सूचना पर गुमशुदा बालक की तलाश की गई। जिसको परिजन और स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस द्वारा कुछ ही देर में दस्तयाब कर लिया गया। वैधानिक कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत नाबालिग को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:58 am

महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाइयां दीं

आंतरी| 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को स्वस्थ नारी -सशक्त परिवार अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें 200 से अधिक महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य परीक्षण में आई महिलाओं की निशुल्क जांच की और दवाइयां दी। शिविर में डॉ. अमित सिंह, डॉ. दिलीप सिंह राजोरिया, डॉ. विद्यावती, डॉ. रितु शर्मा, डॉ. अशोक खरे आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:57 am

7.68 लाख की शराब नष्ट की, 5 महिलाएं भी पकड़ीं

भास्कर संवाददाता । दतिया आबकारी विभाग ने गुरुवार को ग्राम सड़वारा और नरगढ़ के कंजर डेरों से सात लाख 68 हजार रुपए की शराब व लहान जब्त कर मौके पर नष्ट की। साथ ही पांच महिलाओं को शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी दतिया व्रत प्रभारी अनिरुद्ध खानवलकर ने बताया गुरुवार को सूचना मिलने ग्राम सड़वारा और नरगढ़ कंजर डेरा पर 7000 किलो ग्राम गुड़ लहान मिलने पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया। साथ ही 35 नीले ड्रम नष्ट किए गए। वहीं मौके से 200 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई। जब्त व नष्ट की गई शराब की कीमत सात लाख 68 हजार रुपए बताई गई। आबकारी विभाग ने मौके से बिजवा पत्नी दिलभाग कंजर निवासी सड़वारा कंजर डेरा से 35 लीटर शराब, पुष्पा पत्नी संजीव कंजर निवासी नरगढ़ कंजर डेरा से 40 लीटर, गीता पत्नी गब्बर कंजर निवासी सड़वारा कंजर डेरा पर 45 लीटर, दिलभाग पुत्र पंचम कंजर निवासी सड़वारा कंजर डेरा से 35 लीटर और सुनीता पत्नी नौकसिंह कंजर निवासी सड़वारा कंजर डेरा से 45 शराब जब्त की गई। वहीं एक अज्ञात व्यक्ति मौके से सात हजार लीटर लहान मौके पर छोड़कर भाग निकला। विभाग ने सभी पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:56 am

20 से शुरू होगी नहरों की मरम्मत, बंद होगा पानी

दतिया|खरीफ सीजन में धान के लिए नहरों में चल रहा पानी दो दिन बाद यानि 20 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद रबी सीजन शुरू होने से पहले नहरों की मरम्मत की शुरू होगी। लगभग एक महीने तक क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत होगी। इसके बाद अक्टूबर महीने में किसानों की डिमांड बढ़ते ही पुन: पानी छोड़ा जाएगा जो पूरे रबी सीजन चलेगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:56 am

नवरात्र से पहले सतरंगी रोशनी से जगमग मां पीतांबरा का धाम

दतिया । तस्वीर श्री पीतांबरा पीठ के नए उत्तर द्वार की है। नवरात्र को अब सिर्फ तीन दिन शेष रह गए हैं। चौथे दिन 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो जाएंगे। नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों पर आकर्षक सजावट शुरू हो गई है। श्री पीतांबरा पीठ मां बगुलामुखी का धाम भी सतरंगी लाइटों से जगमगाने लगा है। दोनों उत्तर द्वार से लेकर मंदिर के अंदर, हर जगह सतरंगी लाइटों की लडिय़ां लगी हैं। जो भी यहां से निकलता है, बिना सेल्फी लिए नहीं रह पाता।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:56 am

रबी सीजन में केसीसी एटीएम से मिलेगा खाद

बोरावां| बहुउद्देशीय सेवा सहकारी समिति ने किसानों को रासायनिक खाद का परमिट जारी कर माइक्रो एटीएम मशीन द्वारा खाद वितरण का काम किया है। शाखा प्रबंधक अभिषेक यादव ने कहा किसानों को बैंक के निर्देशानुसार आगामी रबी सीजन से रासायनिक खाद का वितरण माइक्रो केसीसी एटीएम कार्ड से ही किया जाएगा। इसके लिए किसान संस्था से केसीसी एटीएम कार्ड लें ताकि भविष्य में खाद लेने में कठिनाई न हो। क्षेत्रीय अधिकारी रवि महाजन, रूपक असरोदिया, अभिषेक पालीवाल, गौरव यादव, शाखा प्रबंधक महेंद्र यादव आदि का सहयोग रहा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:54 am

पाटी में लगा शिविर, बैंकिंग योजना की दी जानकारी

बड़वानी | पाटी के बैंक ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय से चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान में ग्राम पंचायत के सभागार में शिविर लगाया। इसमें मुख्य अतिथि आरबीआई भोपाल से विनय मोरे, डीडीएम नाबार्ड नवीन श्रीवास्तव, वित्तीय समावेशन विभाग अंचालित कार्यालय धार जिला प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। सायबर ठगी व रि-केवाईसी प्रक्रिया, नॉमिनेशन अपडेट व डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। बैंक प्रबंधक अशोक राठौर ने बताया ज्यादा ई-केवाईसी अपडेट करने व खातों को चालू करने संबंधित समस्या आती है, उसका निराकरण कराया जाए। बीमा क्लेम का वितरण किया। संचालन संदीप द्रीवेदी, जितेश कपाड़िया व आकाश हेला ने किया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:53 am

आवली उपस्वास्थ्य केंद्र से सबमर्सिबल मोटर चोरी

भास्कर संवाददाता | बड़वानी पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम आवली में बोकराटा रोड पर संचालित उपस्वास्थ्य केंद्र से बुधवार रात अज्ञात बदमाश पानी की सबमर्सिबल मोटर चोरी कर ले गए। उपस्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ सीएचओ डॉ. सुरेश वास्कले ने गुरुवार को थाने पहुंचकर मोटर चोरी होने की लिखित शिकायत की। सीएचओ डॉ. वास्कले ने बताया कि उपस्वास्थ्य पर सुबह सफाई करने के लिए वर्कर को बुलाया था। वर्कर ने सफाई करने के बाद मोटर पंप चालू किया तो पंप चालू नही हुआ। बोरिंग के पास जाकर मोटर पंप देखा वहां पर ऊपर की तरफ पाइप टूटा हुआ दिखाई दिया। देखने पर मोटर ओर पाइप गायब थे। पाटी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले दिनों भी पाटी के सूने मकानों में चोरियां हो चुकी हैं। पुलिस अब तक चोरी ट्रेस नहीं कर पाई है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 4:53 am