डिजिटल समाचार स्रोत

बरवाला में जेसीबी मशीन में लगी आग:पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

हिसार जिले के बरवाला शहर में बरवाला-टोहाना रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर खड़ी एक जेसीबी मशीन में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में मशीन में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, हालांकि पेट्रोल पंप कर्मचारियों की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, जेसीबी मशीन का चालक देर रात मशीन को पेट्रोल पंप पर खड़ा कर उसके अंदर ही बैठा हुआ था। इसी दौरान मशीन के निचले हिस्से से अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग लग गई। आग लगते ही पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए पहले चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।इसके बाद कर्मचारियों ने बिना समय गंवाए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग लगातार भड़कती रही और जेसीबी मशीन पूरी तरह उसकी चपेट में आ गई। पेट्रोल पंप पर लगे सबमर्सिबल पंप से पानी तथा उपलब्ध गैस सिलेंडरों की सहायता से कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन को भी दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर नियंत्रण पाया जा था। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जेसीबी मशीन का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे भारी नुकसान हुआ है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पेट्रोल पंप के पास खड़ी मशीन के कारण बड़ी की क्षति हो सकती थी। घटना के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सतर्कता और साहस की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:43 am

कोटा के ट्रैक्टर के नीचे आधे घंटे दबा रहा ड्राइवर:जेसीबी की सहायता से निकाला, बाइक सवार को बचाने में पलटी से भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली

कोटा के कनवास थाना क्षेत्र के भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। करीब आधे घंटे तक ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा। लोगों ने मदद करने की कोशिश की। लेकिन उसे बाहर नहीं निकाल सकें। बाद के पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाला। और इलाज के लिए कनवास अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे कोटा रैफर किया। घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास कनवास दरा रोड पर मोरुखुर्द में डोब के बालाजी के पास की है। ट्रैक्टर ड्राइवर सुरेश भील इटावा का निवासी है। जो खानपुर से भूसा भरकर गोयल फैक्ट्री जा रहा था। बताया जा रहा है की बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। सुरेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने के बाद सुरेश मदद के लिए चिल्लाता रहा। जिंदगी ओर मौत के बीच संघर्ष करता रहा। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसकी आवाज सुनी ओर मदद को दौड़े। लोगों ने पत्थर के सपोर्ट लगाए। ड्राइवर के कमर के नीचे वाले हिस्से में चोट लगी है। कनवास थाना SHO अनूप सिंह ने बताया की घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर को हटवाया और ड्राइवर को इलाज के लिए तुरंत कनवास CHC पहुंचाया। फिलहाल हादसे के कारण सामने नहीं आए हैं।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:43 am

शाहजहांपुर में पत्नी-बेटी को घर से निकाला:दहेज में कार-5 लाख मांगे, पति-ससुराल वालों पर FIR दर्ज

शाहजहांपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला और उसकी तीन महीने की बेटी को घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कांट थाना क्षेत्र के नस्तारा गांव की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, जिसमें एक बाइक भी शामिल थी। इसके बावजूद शादी के बाद पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे। पीड़िता के अनुसार, पति सरताज एक बाइक लेने के बावजूद चार पहिया वाहन और पांच लाख रुपये नकद की मांग कर रहा था। यह मांग पूरी न होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। 15 जनवरी को पति ने मारपीट कर उसे और उसकी तीन महीने की बेटी को घर से निकाल दिया। इस घटना के बाद कई बार पंचायतें हुईं। पुलिस ने भी समझौता केंद्र पर दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया, लेकिन पति और ससुराल पक्ष के लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। पीड़िता ने अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर विवेचना विवेचना शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:42 am

बागपत में महिला ने की आत्महत्या:घरेलू कलह के कारण फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी

बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र की कृष्ण एनक्लेव कॉलोनी में एक महिला ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया और उस पर लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो तत्काल पुलिस को सूचित किया।महिला को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में यह मामला घरेलू कलह से जुड़ा बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि परिवार में कुछ दिनों से आपसी मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते महिला काफी तनाव में थी। इसी तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया।शहर कोतवाली पुलिस अधिकारी पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:41 am

तेज रफ्तार बस ने फैक्ट्री कर्मचारी को कुचला, मौत:2 दिन पहचान नहीं हो सकी, अब बिहार से आए परिजन

भिवाड़ी के फूल बाग थाना क्षेत्र के नीलम चौक पर तेज रफ्तार बस ने पैदल जा रहे एक कंपनी कर्मचारी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। एक्सीडेंट के दो दिन बाद तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। अब बिहार से परिजन आए हैं।बिहार के सीतामढ़ी जिले के मानपुर गांव निवासी गोविंद झा पुत्र जुगल किशोर झा भिवाड़ी की दरगाह ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते हैं। 23 जनवरी को ड्यूटी के बाद वह पैदल किराए के मकान पर जा रहे थे। इसी दौरान नीलम चौक पर तेज रफ्तार निजी बस ने उन्हें टक्कर मार दी।हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल गोविंद झा को उपचार के लिए भिवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें अलवर रैफर कर दिया गया। अलवर पहुंचने पर डॉक्टर मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण पहले पहचान नहीं हो सकी थी। अब पहचान बिहार निवासी गोविंद झा के रूप में हुई। मंगलवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया। मृतक के दो बच्चे हैं।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:41 am

हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष का बैडमिंटन गेम VIDEO:62 की उम्र में बच्चे के साथ खेले; बिजी शेड्यूल में ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस, मन हल्का हो गया

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का बैडमिंटन गेम का एक वीडियो का काफी वायरल हो रहा है। वह इस गेम में एक 10 साल के बच्चे के साथ बैडमिंटन खेल रहे हैं। गेम में उन्होंने बच्चे को एक प्वाइंट से हरा दिया। 62 साल की उम्र में पहुंच चुके बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की इस बैडमिंटन गेम की काफी चर्चा हो रही है। इस गेम के बाद बड़ौली ने कहा कि बिजी शेड्यूल में ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा, बच्चे के साथ इस गेम को खेलकर मन काफी हल्का हो गया। नहरी गांव का है वीडियो दरअसल, हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली सोमवार को नहरी गांव में बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। जहां वह स्वयं को रोक नहीं पाए और बच्चे के साथ बैडमिंटन में दो दो हाथ करने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों की व्यस्तता के बीच कार्मिको द्वारा खेल गतिविधियों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि खेल जीवन में अनुशासन लाने के साथ-साथ तनाव को दूर करता है और शरीर को स्वस्थ रखता है। उन्होंने कहा कि निरोगी रहना मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है और खेल इस दिशा में सबसे प्रभावी माध्यम है। सीएम सैनी के बाद बने थे अध्यक्ष 9 जुलाई 2024 को भाजपा ने सोनीपत के राई से विधायक रह चुके मोहन लाल बड़ौली को नया अध्यक्ष बनाया था। बड़ौली पार्टी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं। उनसे पहले हरियाणा में BJP का प्रदेश अध्यक्ष पद CM नायब सैनी के ही पास था।बड़ौली सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। हालांकि वे कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी से हार गए थे। चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ौली को प्रधान बनाकर 7.5% ब्राह्मण वोट बैंक पर दांव खेला था। भाजपा की इस नियुक्ति के बाद अब प्रदेश में पार्टी प्रधान ब्राह्मण, CM कुर्सी पर OBC और पार्टी के प्रदेश प्रभारी पद पर जाट चेहरे डॉ. सतीश पुनिया को लाकर भाजपा ने जातिगत संतुलन साधने की कोशिश की थी। यहां पढ़िए कौन है हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष... बड़ौली ने छोटे वर्कर के रूप में राजनीतिक पारी शुरू की थी। पहले उन्होंने सोनीपत के बहालगढ़ चौक के पास कपड़ा मार्केट में एक दुकान चलाई। इसके बाद 1989 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हुए। इसके बाद भाजपा में आ गए। 2019 में कांग्रेस के गढ़ राई में उन्होंने पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बड़ौली ने कहा था, इस जिम्मेदारी को देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं। प्रदेश में लोगों के आशीर्वाद से तीसरी बार पार्टी की सरकार और नायब सिंह सैनी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे। कोई पद खाली है तो उस पर नियुक्ति की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:41 am

गांधी भवन में गणतंत्र दिवस पर कवि सम्मेलन:हरदोई में कवियों ने राष्ट्रप्रेम और संविधान पर रचनाएं प्रस्तुत कीं

हरदोई में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के ऐतिहासिक गांधी भवन में 'महात्मा गांधी जन कल्याण समिति' ने एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस साहित्यिक कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, सामाजिक सद्भाव और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट और विशिष्ट अतिथि एसडीएम संडीला (न्यायिक) संजय अग्रहरी ने किया। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। अतिथियों ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि साहित्य समाज को जोड़ने और राष्ट्रीय चेतना जागृत करने का सशक्त माध्यम है। कवि सम्मेलन का शुभारंभ पवन प्रगीत की सरस्वती वंदना 'ऐसा भी लिखवा दे माई' से हुआ। वैभव शुक्ला ने अपनी पंक्तियों 'तीनों रंगों में शामिल चमन के लिए, सर हमारा झुकेगा वतन के लिए' से देशभक्ति का जोश भरा। कवयित्री आकांक्षा त्रिपाठी ने 'एक आरजू है मेरी बस प्यार हो दिलों में' पढ़कर भाईचारे का संदेश दिया। युवा कवि रुद्राक्ष श्रीवास्तव ने भारतीय संविधान की गरिमा पर प्रभावशाली कविता प्रस्तुत की। तेजस्वी अवस्थी, आलम रब्बानी, मोहम्मद कमरुद्दीन ‘कमर’ और शोएब मिर्जा ने अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर जोर दिया। श्रवण मिश्रा ‘राही’ ने सामाजिक संवेदनाओं को स्वर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश बाबू अवस्थी ने की, जिन्होंने भारत मां की आन-बान-शान पर ओजपूर्ण काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रवण मिश्रा ‘राही’ ने किया। अंत में समिति के विजय भाई ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जोगिंदर गांधी, करुणा शंकर द्विवेदी, विजय भाई मिश्रा, नवल किशोर, बाबू अली, राजेन्द्र गुप्ता और लक्ष्मी कांत सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:40 am

फतेहाबाद में महिला ने कैशबैक लालच में गंवाए 5 लाख:इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स में मुनाफे का दिया झांसा; बार-बार पैसे भेजती रही

फतेहाबाद जिले के भट्‌टू निवासी एक महिला ने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोड्क्टस खरीदने और डबल कैश बैक के लालच में पांच लाख रुपए गवां दिए। महिला दो साल से साइबर फ्रॉड करने वालों के झांसे में आती रही। आखिरकार फ्रॉड का आभास होने पर अब पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। वॉट्सऐप पर आए लिंक से जुड़ गई ग्रुप में पुलिस को दी शिकायत में भट्‌टू निवासी महिला गीता रानी ने बताया है कि वह घरेलू कार्य करती है। 2 अगस्त 2023 को उसके वॉट्सऐप पर लिंक आया। उससे वह ग्रुप से जुड़ गई। उस ग्रुप के एडमिन से लगातार वॉट्सऐप के माध्यम से बात होती रही। उसने कहा कि उसके पास एलईडी, स्कूटी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोड्क्टस हैं। अगर आप इन इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोड्क्टस को खरीदते हो तो डबल कैश बैक मिलेगा। उस व्यक्ति के कहने पर वह कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोड्क्टस खरीदने को तैयार हो गई। 5 अगस्त 2023 को उसने उस व्यक्ति को 53 हजार 400 रुपए गूगल-पे कर दिए। इसके बाद उसने अपने जानकार लीलाधर के खाते से भी 62 हजार रुपए फोन-पे करवा दिए। लगातार गूगल-पे और फोन-पे से भिजवाती रही रुपए महिला ने बताया है कि फिर उस व्यक्ति से उसने कहा कि मुझे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स दो तो कहने लगा आप कई प्रोड्क्टस इकट्ठा खरीदो, जिससे आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा वा कैशबैक भी अच्छा मिलेगा। उसकी बातों में आकर 12 अगस्त 2023 को अपने जानकार पवन से उसके द्वारा दिए बैंक खाते में 54 हजार रुपए व लीलाधर के खाते से 8300 रुपए और ट्रांसफर कर दिए। फिर 27 अगस्त 2023 को उस व्यक्ति को 17 हजार 800 रुपए, 4 सितंबर 2023 को 50 हजार रुपए और अपने एक अन्य जानकार सुरेंद्र कुमार के खाते से 50 हजार रुपए गूगल-पे कर दिए। फिर 5 सितंबर 2023 को 30 हजार रुपए व 10 हजार 700 रुपए, जानकार विक्रम से 40 हजार रुपए भिजवा दिए। इस तरह 18 सितंबर 2023 तक उसको 5 लाख 500 रुपए भेज दिए। दिसंबर 2025 तक होती रही बातें महिला ने बताया कि वह व्यक्ति उसे प्रोड्क्टस देने और डबल कैशबैक देने का दिलासा देता रहा। दिसंबर 2025 तक उसकी बातें होती रही। बाद में उस व्यक्ति से उसका संपर्क टूट गया। इसके बाद उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का आभास हुआ तो 24 जनवरी 2026 को ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दी। अब साइबर पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:40 am

हिंदू समाज पार्टी ने शंकराचार्य को समर्थन दिया:फर्रुखाबाद में गौ रक्षा अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन

हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी प्रयागराज पहुंचे और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को अपना समर्थन दिया। उन्होंने 'गौ रक्षा, गौ माता राष्ट्र माता' अभियान में पार्टी के पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया। तिवारी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश मिश्रा के साथ प्रयागराज में संगम पर शंकराचार्य से मिले। उन्होंने शंकराचार्य को एक समर्थन पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश के निर्देश पर हिंदू समाज पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित हुए हैं। पत्र में चारों शंकराचार्यों को सभी सनातन धर्मियों का गुरु बताया गया। पार्टी ने गौ रक्षा और गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के अभियान के साथ-साथ गौ हत्या पर प्रतिबंध हेतु शंकराचार्य द्वारा पारित किसी भी आदेश में पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का संकल्प लिया। अंकित तिवारी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि शंकराचार्य का अपमान गुरु का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने सनातनियों से अपने गुरु शंकराचार्य के साथ खड़े होने का आह्वान किया। तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का भी जिक्र किया, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान राम भक्तों पर गोली चलाने के बजाय अपनी कुर्सी का त्यागपत्र दे दिया था।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:39 am

गिरिडीह में नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ रेप:जतरा मेला देख लौट रही थी दोनों, विरोध करने पर साथी को पीटा

गिरिडीह जिले के पीरटांड प्रखंड में जतरा मेला देखकर लौट रही दो आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दोनों लड़कियां अपने गांव के परिचितों के साथ मेला घूमने गई थीं, लेकिन भीड़ में वे अपने समूह से बिछड़ गईं। इसके बाद वे अपने एक परिचित युवक के साथ पैदल ही घर की ओर लौट रही थीं। इसी दौरान रास्ते में 6-7 युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने पहले लड़कियों के साथ चल रहे युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे मौके से भगा दिया। इसके बाद दोनों नाबालिगों को जबरन पास के खेत में ले जाकर बारी-बारी से उनके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस महकमे में हड़कंप, कार्रवाई के निर्देश जैसे ही इस घटना की सूचना हरलाडीह ओपी पुलिस को मिली, महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी के आदेश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार महिला पुलिसकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित बच्चियों से घटना का पूरा विवरण लिया और उनका मेडिकल कराया जा रहा है। जांच टीम ने उस युवक से भी गहन पूछताछ की है जिसे आरोपियों ने पीटा था। एसडीपीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के ग्रामीणों से भी इनपुट लिया है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है। पुलिस की कई टीमें संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वाले अपराधियों की पहचान लगभग की जा चुकी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस तकनीकी सेल की मदद से आरोपियों के लोकेशन को ट्रैक कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:39 am

जयपुर सहित देशभर में आज तालाबंदी:5-डे बैंकिंग की मांग पर कर्मचारियों की हड़ताल, जानिए कौनसी सेवाएं रहेंगी प्रभावित

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर आज मंगलवार, 27 जनवरी को जयपुर समेत पूरे देश में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इस वजह से सभी सरकारी बैंक बंद हैं और बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ी हुई हैं। लगातार तीन दिनों के अवकाश के बाद चौथे दिन भी बैंक बंद रहने से आम ग्राहकों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। केंद्र सरकार और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के साथ कई दौर की बातचीत के बावजूद मांगें न माने जाने पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने यह देशव्यापी हड़ताल का फैसला किया है। जयपुर में बैंकों के बाहर ग्राहक परेशान नजर आए। कमलेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी कनाडा में पढ़ती है और उसकी फीस ट्रांसफर करने के जरूरी काम से आज वह बैंक आए थे। लेकिन हड़ताल के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। वहीं दूसरे ग्राहक अनिल माहेश्वरी ने बताया कि वह पेट्रोल पंप से राशि जमा करवाने के लिए बैंक पहुंचे थे लेकिन उन्हें यहां ताले लगे हुए मिले। बैंक कर्मचारियों की प्रमुख मांगें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) भी इस हड़ताल में शामिल है। AIBOA राजस्थान के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा के अनुसार, जयपुर में बैंक अधिकारी आज सुबह 11 बजे अंबेडकर सर्किल स्थित LIC बिल्डिंग परिसर में धरना देंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और बैंक कर्मचारी यूनियनों की प्रमुख मांगों में बैंकों में तत्काल पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करना, पेंशन अपडेटेशन, निजी बैंक कर्मचारियों के लिए पेंशन विकल्प, बैंकों में FDI का विरोध, निजीकरण और बैंक विलय नीति की वापसी शामिल है। जयपुर में कौन-सी बैंकिंग सेवाएं रहेंगी बंद हड़ताल से जयपुर के सरकारी बैंकों में कैश जमा-निकासी, चेक क्लियरेंस, ग्राहक सेवाएं, लोन संबंधी काम, दस्तावेज़ प्रक्रिया, डिमांड ड्राफ्ट और अन्य ऑफलाइन सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। हालांकि, ATM, UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी ऑनलाइन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं, जो ग्राहकों के लिए कुछ राहत प्रदान कर रही हैं। इन बैंकों पर पड़ेगा हड़ताल का असर जयपुर में हड़ताल का सबसे ज्यादा असर सरकारी और सहकारी बैंकों पर है, जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन बैंक आदि। इनके ग्राहक सबसे अधिक प्रभावित हैं। वहीं, HDFC, ICICI, AXIS और कोटक महिंद्रा जैसे निजी बैंक सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कौन-कौन सी सर्विसेज चालू रहेंगी?

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:39 am

गुना में दस मिनिट तक हुई तेज बारिश:दो दिन बादल छाए रहने के बाद मंगलवार को बरसे; कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी सूचना

गुना में दो दिन से बादल छाए रहने के बाद मंगलवार सुबह बारिश का दौर शुरू हुआ। पहले अलसुबह 5 बजे के आसपास बूंदाबांदी हुई। इसके बाद सुबह 9 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। लगभग दस मिनिट तक झमाझम बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। ग्रामीण इलाकों में भी मावठा गिरा। मौसम विभाग ने दोपहर में भी बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि मध्य प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। गुना,बड़वानी और धार जिले के मनावर में मावठा गिरा।मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल-ग्वालियर समेत 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसा साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और ट्रफ की वजह से हो रहा है। जिले में दो दिन से बादल छाए हुए थे। दो दिन से सूरज नहीं निकला है। इसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई है। शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज 6 डिग्री का फर्क रह गया। अधिकतम तापमान 18.7 और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 19.1 और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.7 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज हुआ। सोमवार मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा एवं आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवात सक्रिय है। यहीं से ट्रफ भी गुजर रही है। मंगलवार से अगले 2 दिन तक एमपी में भी इसका असर रहेगा। कहीं बादल तो कहीं बारिश होने का अनुमान है। उत्तर-पश्चिम भारत में अगला नया सिस्टम 30 जनवरी को एक्टिव हो रहा है। दो से तीन दिन बाद सिस्टम एमपी में भी असर दिखाएगा। यानी, फरवरी की शुरुआत में भी प्रदेश में बारिश का दौर रह सकता है। बारिश-शीतलहर की वजह से प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने का अनुमान जताया है। इस वजह से कई शहरों में रात का तापमान फिर 10 डिग्री से नीचे आ जाएगा। ठंड के लिए इसलिए खास है जनवरी मौसम विभाग के अनुसार, जिस तरह मानसून के चार महीने (जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर) में से दो महीने जुलाई-अगस्त अहम रहते हैं और इन्हीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक बारिश हो जाती है, ठीक उसी तरह दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इन्हीं दो महीने में प्रदेश में उत्तर भारत से सर्द हवाएं ज्यादा आती हैं, इसलिए टेम्परेचर में अच्छी-खासी गिरावट आती है। सर्द हवाएं भी चलती हैं। पिछले 10 साल के आंकड़े यही ट्रेंड बताते हैं। वेस्टन डिस्टरबेंस(पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से जनवरी में मावठा भी गिरता है। पिछले साल कई जिलों में बारिश हुई थी। इस बार साल के पहले ही दिन बादल भी छाए रहे। वहीं, आखिरी सप्ताह में भी बारिश-बादल वाला मौसम शुरू हो गया है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:38 am

UGC-SC/ST कानून के विरोध में भाजपा पदाधिकारी का इस्तीफा:पीलीभीत में बोले- 'आत्मसम्मान से समझौता नहीं'

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद की बिलसंडा नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के एक बूथ अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ पद से इस्तीफा दे दिया है। बूथ अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने यूजीसी के नए नियमों और एससी/एसटी कानून को 'काला कानून' बताते हुए मंडल अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपा है। यह विवाद बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे से शुरू हुआ था और अब संगठन के भीतर तक पहुंच गया है। बिलसंडा मंडल के बूथ संख्या 299 (चपरोआ) के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने अपने इस्तीफे में पार्टी की वर्तमान नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। मंडल अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में तिवारी ने स्पष्ट किया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा यूजीसी के नए नियमों (Promotion of Equity Regulations 2026) और एससी/एसटी एक्ट जैसे कानूनों का जिस तरह समर्थन किया जा रहा है, वह उससे पूरी तरह असहमत हैं। कृष्ण कुमार तिवारी ने अपने पत्र में लिखा, पार्टी द्वारा वर्तमान में यूजीसी एवं एससी/एसटी जैसे काले कानूनों के समर्थन एवं लागू किए जाने की नीति से मैं असहमत हूँ। ये कानून समाज में विभाजन पैदा करते हैं और मेरे वैचारिक, सामाजिक एवं नैतिक सिद्धांतों के विरुद्ध हैं। इस्तीफा देने वाले पदाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि ऐसे निर्णयों के साथ जुड़े रहना उनके आत्मसम्मान और विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने पत्र में साफ किया कि वे ऐसे किसी भी निर्णय का समर्थन नहीं कर सकते जो समाज को बांटने का काम करे, इसीलिए वे स्वेच्छा से तत्काल प्रभाव से अपने पद को त्याग रहे हैं। गणतंत्र दिवस के आसपास पीलीभीत और बरेली क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह के कदम उठाना चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर यूजीसी 2026 के नियमों को लेकर ब्राह्मण समाज और सामान्य वर्ग के भीतर पनप रहा असंतोष अब सतह पर आने लगा है। सोशल मीडिया पर कृष्ण कुमार तिवारी का यह इस्तीफा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जिले की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने फिलहाल इस इस्तीफे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन संगठन के भीतर जमीनी स्तर पर पनपा यह विद्रोह आगामी समय में पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:38 am

जबलपुर के गढ़ा में लाखों के मोबाइल चोरी का खुलासा:कर्मचारी निकला चोर, 7 लाख के मोबाइल बरामद; बाजार में बेचने की फिराक में था

जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित एक शॉप से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी होने के मामले का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान में काम करने वाले कर्मचारी साहिल साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गए मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। गढ़ा थाना पुलिस के अनुसार आरोपी साहिल साहू (23 वर्ष) निवासी शारदा चौक एक ई-कॉमर्स कंपनी के हब में काम करता था। इस मामले की शिकायत इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर टीम लीडर रीतेश यादव ने दर्ज कराई थी। कस्टमर कैंसिल ऑर्डर से हो रही थी चोरी शिकायत में बताया गया कि कस्टमर द्वारा कैंसिल किए गए सामान को जबलपुर हब से मुख्य कार्यालय इंदौर भेजा जाता है। इसी दौरान कंपनी की ओर से मेल के जरिए जानकारी मिली कि हब से शिपमेंट में जाने वाले बैग में पार्सल कम पहुंच रहे हैं। जब रिकॉर्ड का मिलान किया गया तो 30 जुलाई 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच आईफोन, एंड्राइड मोबाइल, ब्रेसलेट समेत करीब 7 लाख रुपए के 15 कीमती आर्टिकल गायब हैं। CCTV में कैद हुआ कर्मचारी शिकायत के बाद गढ़ा थाना पुलिस ने शॉप और हब में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में कर्मचारी साहिल साहू को शिपमेंट बैग से कीमती आर्टिकल चोरी करते हुए देखा गया। आरोपी हब एसोसिएट के पद पर कार्यरत था, जिसकी जिम्मेदारी ऑफिस खोलना, शिपमेंट अनलोड कराना और रिप्लेसमेंट का सामान वापस भेजना थी। पूछताछ में कबूली चोरी पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 6 आईफोन और 1 अन्य मोबाइल फोन कीमत करीब 6 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सभी मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। आरोपी ने बताया कि वह इन महंगे मोबाइल फोनों को चोरी कर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था। इनकी रही विशेष भूमिका इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामकरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, आरक्षक शैलेन्द्र, हेमंत पटेल, सिद्धार्थ तिवारी एवं महिला आरक्षक पूनम की सराहनीय भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:37 am

संजय टाइगर रिजर्व में T17 लक्ष्मी बाघिन दिखी:पर्यटकों ने पहली बार खुले में देखा; अधिकारी बोले- ये हिंसक नहीं

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में मंगलवार सुबह दूरी रेंज में रहने वाली T17 'लक्ष्मी' बाघिन पहली बार पर्यटकों को खुले में दिखाई दी। इस दौरान सफारी में शामिल पर्यटक उत्साहित हो उठे और उन्होंने बाघिन के वीडियो व फोटो बनाए, जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर साझा किया गया। T17 'लक्ष्मी' बाघिन आमतौर पर अपनी टेरिटरी से बाहर नहीं निकलती और आसानी से लोगों को दिखाई नहीं देती। वन्यजीव प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए यह एक दुर्लभ अवसर था, क्योंकि इससे पहले यह बाघिन बहुत कम देखी गई थी। मंगलवार की मॉर्निंग सफारी के दौरान यह विशेष पल दर्ज किया गया। मॉर्निंग सफारी में लगभग 26 पर्यटकों ने बुकिंग कराई थी, जो विभिन्न रूटों पर भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान पर्यटक अनीस सिंह और उनके साथियों की गाड़ी के सामने अचानक T17 'लक्ष्मी' बाघिन आ गई। वह शांत और धीमी चाल से पानी के स्रोत की ओर बढ़ रही थी। उसकी चाल में कोई आक्रामकता या घबराहट नहीं थी। पर्यटकों ने बताया कि बाघिन को सामने देखकर वे कुछ पल के लिए हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने कैमरों में इस दृश्य को कैद करना शुरू कर दिया। यह एक ऐसा दुर्लभ क्षण था जिसे सभी पर्यटक यादगार बनाना चाहते थे। बहुत कम दिखती है T17 संजय टाइगर रिजर्व के सीसीएफ अमित दुबे ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि T17 'लक्ष्मी' बाघिन स्वभाव से शांत है और आमतौर पर कम दिखाई देती है। अब वह पूरी तरह से वयस्क हो चुकी है और अपने शावकों की देखभाल या शिकार की तलाश में कभी-कभी विचरण करती है। यह बाघिन हिंसक नहीं है और मानव गतिविधि के सामने आने पर शांतिपूर्वक दूसरी दिशा में चली जाती है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:35 am

धौलपुर में चित्रगुप्त और यमराज ने सीखाए यातायात नियम:'देखा लापरवाही का नतीजा' थीम प्रदर्शनी में लोगों को किया जागरूक

धौलपुर में जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह का हिस्सा थी। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि प्रदर्शनी देखा लापरवाही का नतीजा थीम पर आधारित थी। इसमें एक बाइक सवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चकमा देकर नशे की हालत में और मोबाइल हेडफोन लगाकर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए दिखाया गया, जिसके परिणामस्वरूप वह दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो जाता है। सड़क दुर्घटनाओं से यमराज हुए परेशानदुर्घटना स्थल पर यमलोक से चित्रगुप्त और यमराज आते हैं। वे बाइक सवार को यातायात नियमों का महत्व समझाते हैं। प्रदर्शनी में यमराज बार-बार यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए दिखाई दिए।प्रदर्शनी के माध्यम से यमराज ने कहा कि वे प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रखने का आग्रह किया। इस प्रदर्शनी को परिवहन निरीक्षक ओमप्रकाश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक शैलेंद्र वर्मा, दीपक शर्मा, हेमंत शर्मा, गौरव सक्सेना, श्रीकांत कुमावत, उत्तम चंद गोयल, भूदेव त्यागी और परिवहन गार्ड सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:35 am

करनाल में महिला से बलात्कार:चाय में नशीला पदार्थ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, रात को घर पहुंचा था तांत्रिक

करनाल जिला में निगदू थाना क्षेत्र के एक गांव में तांत्रिक पर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोप है कि रात के समय घर पर पहुंचे तांत्रिक ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को अचेत किया और उसके साथ गलत हरकत की। पीड़िता उस समय घर में अकेली थी और बच्चे सो रहे थे। अचेत हालत में विरोध न कर पाने की स्थिति का फायदा उठाकर रेप को अंजाम दिया गया। पीड़िता को जब होश आया तो उसका सबकुछ लुट चुका था। उसने अपने पति को पूरी घटना बताई, जिसके बाद मामले की शिकायत निगदू थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर पर अकेली महिला को बनाया निशानाशिकायतकर्ता महिला ने सीतामाई पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि गांव में कुछ महीनों से रोहताश नाम का व्यक्ति तांत्रिक क्रियाओं का काम करता था और उसका गांव में आना-जाना रहता था। बीती 25 जनवरी की रात करीब 10 बजे वह उसके घर आया। उस समय वह घर पर अकेली थी और बच्चे सो रहे थे। रोहताश ने चाय बनाने को कहा। चाय देने के बाद उसने अलग कप मंगवाने के बहाने महिला को रसोई में भेजा और अपनी चाय का आधा हिस्सा उसे पिलाया। चाय पीते ही आने लगा चक्करमहिला का आरोप है कि चाय पीते ही उसे चक्कर आने लगे और सब कुछ घूमता हुआ नजर आने लगा। शरीर सुन्न सा हो गया और वह बेहोशी जैसी हालत में चली गई। इसी स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। महिला ने बताया कि उसे एहसास हो रहा था कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है, लेकिन वह न तो आवाज निकाल पा रही थी और न ही खुद को बचा पा रही थी। पुलिस चौकी से थाना तक पहुंचा मामला26 जनवरी को महिला ने सीतामाई पुलिस चौकी में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रोहताश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीतामाई चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद का कहना है कि महिला ने एक व्यक्ति पर रेप के आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि आरोपी तांत्रिक क्रियाएं करता है, फिलहाल प्राथमिक जांच में तांत्रिक क्रियाओं जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है। अब महिला का मेडिकल करवाया जाएगा और बीएनएस-183 के बयान करवाए जाएंगे। मेडिकल रिपोर्ट और बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:35 am

गोंडा बैंक घोटाला, पुलिस ने मांगे कई और कागजात:विवेचक ने शाखा प्रबंधक को भेजा पत्र, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी

गोंडा जिले के यूपी कोऑपरेटिव बैंक की बड़गांव शाखा में हुए 21.47 करोड़ रुपये के बड़े घोटाले की जांच नगर कोतवाली पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस ने वर्तमान शाखा प्रबंधक भुवन चंद्र सती को एक और पत्र लिखकर घोटाले से संबंधित विस्तृत जानकारी और प्रमाणित कागजात मांगे हैं। इसमें यह भी पूछा गया है कि किस खाताधारक ने कब और कितने रुपए का घोटाला किया है। पुलिस ने शाखा प्रबंधक को 24 घंटे के भीतर सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। विवेचक सभाजीत सिंह ने बताया कि इन कागजातों से यह पता चल पाएगा कि कितने खाताधारकों ने किस तरीके से फ्रॉड किया और घोटाले की रकम को कहां ट्रांसफर किया गया। इससे पहले पुलिस को 259 खातों के बैंक स्टेटमेंट मिले थे, लेकिन उनमें जानकारी स्पष्ट न होने के कारण जांच में दिक्कत आ रही थी। घोटाले में फरार चल रहे 15 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस की तीन टीमें लगातार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। हालांकि, अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि घोटाले में शामिल अन्य लोगों और कुल राशि का पता लगाया जा सके। विवेचक सभाजीत सिंह ने पुष्टि की कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस पूरे घोटाले के मास्टरमाइंड पवन पाल सिंह को पहले ही गोंडा के नगर कोतवाली पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है पूर्व शाखा प्रबंधक ने ही पूरे फर्जीवाड़े को और घोटाले को अंजाम दिया था।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:34 am

संगठन सृजन अभियान पर कांग्रेस का फोकस:दिल्ली में हुई अहम बैठक,पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज रहे मौजूद

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान (SSA) को लेकर शुक्रवार शाम दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। इसमें उन राज्यों के जनरल सेक्रेटरी, प्रभारी और PCC अध्यक्ष शामिल हुए, जहां जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है। बैठक में बताया गया कि संगठन सृजन अभियान के तहत अब तक 14 राज्यों में 525 नए DCC अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है। वहीं, 6 अन्य राज्यों में भी इस प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा कर दी गई है, जिसे संगठनात्मक मजबूती के अगले चरण के रूप में देखा जा रहा है। तय समयसीमा में समितियों के गठन के निर्देश AICC की बैठक में पार्टी नेतृत्व ने PCC इकाइयों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 दिन के भीतर DCC कमेटियों, 30 दिन में ब्लॉक कमेटियों और 60 दिन के अंदर मंडल, ग्राम पंचायत व बूथ स्तर की समितियों का गठन पूरा किया जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि संगठन में SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ से ये नेता रहे शामिल इस उच्चस्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए। बैठक के बाद दीपक बैज ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए आलाकमान से जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उन्हें प्रदेश में पूरी गंभीरता से लागू किया जाएगा। मनरेगा और स्थानीय मुद्दों पर बनी रणनीति बैठक में छत्तीसगढ़ में मनरेगा को लेकर चल रहे विरोध पर भी चर्चा हुई। दीपक बैज ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। आने वाले दिनों में सरकार को स्थानीय मुद्दों पर घेरने और जन सरोकार से जुड़े विषयों को और मजबूती से उठाने के लिए नई कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:34 am

घर पर गाड़ी, भिवाडी में कट गया टोल:कोटा के युवक की कार का कटा टोल, जबकि कार कहीं गई हीं नहीं

एक युवक की कार घर पर खड़ी है लेकिन उसकी गाड़ी का टोल भिवाड़ी में कट गया। मैसेज आया तो युवक के होश उड़ गए। वह बाजार में था, तुरंत घर पहुंचा तो देखा कार तो घर पर ही थी। तकनीकी खामी या फिर अन्य कारण से घर खड़ी कारों के टोल कटने के मामले में कम नहीं हो रहे हैं। मामला नयापुरा इलाके में रहने वाले विष्णु के साथ हुआ है। विष्णु नयापुरा इलाके के दोस्तपुरा में रहता है। जिसके पास कार है और कार का नंबर आरजे 20 सीएच 6225 है। विष्णु ने बताया कि सोमवार शाम को उसके मोबाइल पर फास्ट टैग से टोल कटने का मैसेज आया। जिससे वह हैरान रह गया। विष्णु ने बताया कि उनकी कार पूरे समय घर के बाहर खड़ी थी और कहीं भी ले जाई नहीं गई, इसके बावजूद टोल कट गया। टोल भिवाडी टोल नाके पर कटा है और उसके फास्टटैग अकाउंट से 60 रूपए कट गए है। जबकि उनकी गाड़ी 19 जनवरी को केशोपुरा टोल पर जरूर गई थी। उसके बाद से कोटा से बाहर गाड़ी गई ही नहीं। वहीं 26 जनवरी को तो गाड़ी पूरा दिन घर पर ही खड़ी थी। मामले को लेकर उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। गौरतलब है कि कोटा में इससे पहले भी कई बार घर पर खड़ी कारों के टोल कटने के मामले सामने आ चुके हैं, जो फास्टैग व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:33 am

छत्तीसगढ़ में लव-जिहाद...तरुण बनकर महफूज ने लड़कियों को फंसाया:खुद को रेलवे अफसर बताता था, शारीरिक शोषण किया, पैसे भी ठगे, बिहार का युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बता कर फेक फेसबुक ID बनाई और लड़कियों को फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया। उसने एक युवती से पैसों की भी ठगी की। खुद को रेलवे का अफसर बताने वाले आरोपी महफूज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि उसने सरगुजा क्षेत्र की 3 लड़कियों को फंसाकर उनका शोषण किया। जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना निवासी मोहम्मद महफूज ने फेसबुक पर ‘तरुण पैकरा’ नाम से फर्जी आईडी बनाई। उसने पैकरा सरनेम वाली लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके जरिए उसने अंबिकापुर की 2 लड़कियों और जशपुर के कांसाबेल की एक लड़की को अपना नाम ‘स्वराज पैकरा’ बताकर शादी और नौकरी का झांसा दिया था। खुद को बिलासपुर रेलवे में पोस्टेड बताया, जबकि वह पटना में एक कपड़े की दुकान में काम करता है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। पहले देखिए ये तस्वीरें- युवती के हाथ लगी ओरिजिनल ID तो खुला राज मोहम्मद महफूज अंबिकापुर पहुंचा और कांसाबेल क्षेत्र की आदिवासी युवती को फोन कर मिलने बुलाया। उसने अंबिकापुर में होटल बुक किया और वहां ‘स्वराज पैकरा’ नाम से फर्जी आईडी जमा कराई। वह युवती के साथ होटल के कमरे में 2 दिन रुका। युवती ने युवक का मोबाइल चेक किया तो पता चला कि उसके फेसबुक ID से कई हिंदू लड़कियों को मैसेज भेजे गए थे। जब युवक उसे होटल में छोड़कर अंबिकापुर शहर घूमने निकला, तो युवती ने उसका बैग चेक किया। युवती को युवक की हरकतें संदिग्ध लगीं। बैग की जांच करने पर युवती को उसमें युवक का असली आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में उसका असली नाम देखकर युवती हैरान रह गई। युवती ने की शिकायत, पुलिस ने किया अरेस्ट जब युवती को युवक के धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने अपनी सहेलियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मोहम्मद महफूज को गिरफ्तार कर लिया। युवती की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। युवती ने बताया कि 17 जनवरी को उसने एक और लड़की को उसी होटल में रखा था, जहां उसे रखा गया था। युवक अपने फेसबुक आईडी से हिंदू लड़कियों को टारगेट कर मैसेज भेजता था।महफूज पटना में किसी कपड़े की दुकान में काम करता है। रात को वह लड़कियों से सोशल मीडिया पर संपर्क करता, खुद को बिलासपुर में रेलवे का अधिकारी बताता था। फिर उन्हें शादी का झांसा देता था। लड़कियों से पैसे भी ठगे पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर जांच की, जिसमें पता चला कि उसने अंबिकापुर की 2 और लड़कियों को भी झांसे में लिया था। एक युवती से उसने 54 हजार रुपए की ठगी की, जो माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करती है। मामले की खबर फैलने पर हिंदू संगठनों के लोग थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ................................ लव जिहाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... लव जिहाद...बच्चा पैदा होने के बाद पता चला पति मुस्लिम: रायगढ़ कलेक्टर से महिला ने की शिकायत; बोली- रियाज ने गुलशन बनकर शादी की छत्तीसगढ़ में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। महिला ने गुलशन से शादी की। जब 4 माह के बच्चे की मां बन गई तब पता चला कि पति तो रियाज है। अब महिला ने रायगढ़ कलेक्ट्रेट और SP दफ्तर पहुंचकर शिकायत की है। महिला त्रिपुरा की रहने वाली है, और आरोपी जम्मू-कश्मीर का है। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:31 am

हिसार में पानी को लेकर किसान पर हमला:खेत से लौट रहा, रास्ता रोककर गाली-गलौज, फोनकर भाई को बुलाया, जान से मारने की धमकी

हिसार जिले के बुडाक गांव में पानी की वाराबंदी को लेकर 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। किसान रामफल को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित रामफल ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। वह रोजाना की तरह अपने खेतों में पैदल घूमने गया था। इसी दौरान रास्ते में उसे गांव का पवन मिला, जिसने उससे पानी की वाराबंदी न करवाने को लेकर सवाल किया और कहा कि वापसी में इस बारे में बात करेगा। रामफल के अनुसार, जब वह कुछ समय बाद घूमकर वापस गांव की ओर आ रहा था, तो रास्ते में पवन के साथ मनीष और अजय ने उसका रास्ता रोक लिया। तीनों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज की और थप्पड़-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मनीष के हाथ में चाकूनुमा हथियार था, जिससे उसने रामफल के होंठ पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों पर किया केस दर्ज हमले के दौरान रामफल ने अपने भाई बलवंत को फोन कर मौके पर बुलाया। बलवंत के पहुंचने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल रामफल को तुरंत इलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने रामफल के बयान के आधार पर आरोपियों मनीष, अजय और पवन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115, 351(3), 3(5) और 126 के तहत मामला दर्ज किया है। सदर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:30 am

दतिया में रात में पारा 10.1°C पर पहुंचा:मौसम वैज्ञानिक बोले- दोपहर में मावठ की बारिश की संभावना

दतिया शहर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मंगलवार सुबह होते आसमान पर बादलों की चादर तनी नजर आई और सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने का एहसास करा दिया। बीते कुछ दिनों से दिन में जहां धूप से हल्की राहत मिल रही थी, वहीं बादलों की वापसी ने ठंड को दोबारा मजबूत कर दिया है। मौसम के इस बदलाव के चलते न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटे में करीब 2.1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 10.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। कभी हल्के तो कभी घने बादल सूरज को आंख-मिचौली खेलने पर मजबूर करते रहे। ठंडी हवाओं के कारण लोग एक बार फिर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सुबह-शाम ज्यादा असर, गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए लोग खासकर सुबह और शाम के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर के समय मावठ की बारिश होने की पूरी संभावना है, जिससे मौसम और ठंडा हो सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बदलाव की वजह हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ है। इसी सिस्टम के प्रभाव से उत्तर भारत के कई हिस्सों में बादल, बूंदाबांदी और हल्की बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। दतिया और आसपास के क्षेत्रों में भी इसी कारण बादल छाए हुए हैं और बारिश के संकेत मिल रहे हैं। यदि दोपहर या शाम तक बारिश होती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा। खासकर गेहूं की फसल के लिए यह मावठ किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही है। खेतों में गिरने वाला बारिश का पानी धीरे-धीरे मिट्टी में समाकर जड़ों तक पहुंचेगा, जिससे फसल की बढ़वार बेहतर होगी। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय हल्की बारिश से नमी बनी रहती है और फसल को अतिरिक्त सिंचाई की जरूरत भी कम पड़ती है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:28 am

सीएम बोले हर समस्या का होगा समाधान:गोरखपुर में जनता दर्शन में अए 200 लोगों की समस्या सुनी

तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह 200 लोगों की समस्या सुनी। ये लोग गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचे थे। सीएम ने लोगों से कहा कि घबराइए मत, हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। उनसे पूछा ‘कहां से आए हैं, क्या बात है’, कहते हुए एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। भरोसा दिया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। किसी को भी परेशान होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए मिलेगी भरपूर आर्थिक मदद हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी, सरकार भरपूर आर्थिक मदद देगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी। जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने खूब प्यार दुलार दिया। उन्हें स्कूल जाने और पढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट भी दी। मंदिर की गोशाला में सीएम योगी ने की गोसेवागोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने तथा अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष शीश झुकाने के बाद वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। उन्होंने मंदिर की गोशाला में पहुंचकर गोसेवा की। गोशाला में सीएम योगी ने गोवंश का नाम लेकर पुकारा। गोवंश के पास आने पर उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें रोटी-गुड़ खिलाया। गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने पर एक मोर भी उनके पास आ जाता है। मुख्यमंत्री इस मोर को पुंज नाम से पुकारते हैं। सीएम योगी ने गोशाला में मोर पर भी स्नेह लुटाया। उन्होंने रोटी के छोटे टुकड़े कर अपने हाथों से मोर को खिलाया।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:25 am

भिंड में 8-10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवाएं:न्यूनतम 13 और अधिकतम 25 डिग्री पर पहुंचा तापमान

भिंड में बसंत ऋतु की दस्तक के साथ मौसम का मिजाज सुहाना हो गया है। गुलाबी सर्दी के बीच हल्की-हल्की ठंडी बसंती हवाएं चल रही हैं, जिससे सुबह-शाम हल्की ठंडक और दिन में राहत महसूस की जा रही है। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को कड़ाके की सर्दी से काफी हद तक निजात मिली है। गुलाबी सर्दी का दौर, भारी कपड़ों से मिली राहत बसंत पंचमी के बाद भिंड जिले के मौसम में स्पष्ट परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इन दिनों सुबह और शाम के समय लोग हल्के गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं, जबकि दिन में तेज धूप निकलने से भारी गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हल्की ठंडी हवाएं लोगों को बसंत ऋतु का एहसास करा रही हैं, जिन्हें स्थानीय लोग ‘बसंती पवन’ कहकर संबोधित कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पीले रंग की सरसों के फूल खिलने लगे हैं, जो बसंत के आगमन का संकेत दे रहे हैं। हवाओं में भी अब सर्दी की तीव्रता कम होकर एक कोमल और सुहावनी ठंडक घुल गई है। दिन में खिली धूप के कारण गलन भरी सर्दी से राहत मिल रही है, जबकि सुबह-शाम की ठंड अब लोगों को परेशान नहीं कर रही। न्यूनतम 13 और अधिकतम 25 डिग्री पर स्थिर तापमान मौसम विशेषज्ञों के अनुसार भिंड जिले में न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी माह में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी, हालांकि फिलहाल मौसम स्थिर और सुखद बना रहेगा। कुल मिलाकर, बसंती हवाओं और गुलाबी सर्दी के संगम ने भिंड जिले में मौसम को मनभावन बना दिया है, जिसका आनंद लोग खुले दिल से ले रहे हैं।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:22 am

सेक्स-सीडी कांड…23 फरवरी को कोर्ट में भूपेश की पेशी:सेशन-कोर्ट ने पलटा CBI लोअर-कोर्ट का फैसला, 75 लाख में बनी थी CD, दोबारा ट्रायल होगा

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में रायपुर सेशन कोर्ट ने 24 जनवरी को CBI की लोअर कोर्ट के फैसले को निरस्त कर रिव्यू पिटिशन मंजूर कर लिया है। केस की पहली सुनवाई 23 फरवरी 2026 को होगी। रायपुर सेशन कोर्ट ने भूपेश बघेल को नियमित कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एडवोकेट फैजल रिजवी ने 23 फरवरी को पेशी होने की पुष्टि की है। वहीं सेशन कोर्ट के फैसले के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है। अदालत में सच्चाई सामने आएगी। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। केंद्र और राज्य की सरकार की ये चाल है। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। ऐसे षड्यंत्र पहले भी हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस मजबूत बनी रहेगी। केंद्र सरकार अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। बीजेपी सरकार कांग्रेस के नेताओं को डराना और फंसाना चाहती है। 4 मार्च 2025 को बरी हुए थे भूपेश बघेल पूर्व CM भूपेश बघेल को कथित सेक्स सीडी कांड में 4 मार्च 2025 को रायपुर की विशेष सीबीआई (CBI) कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। CBI की स्पेशल कोर्ट ने सभी धाराएं हटाते हुए कहा था कि, उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है। CBI की स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआई ने सेशन कोर्ट में रिव्यू याचिका दाखिल की थी। 24 जनवरी 2026 को रायपुर की विशेष सीबीआई अदालत ने बघेल को राहत देने वाले मजिस्ट्रेट कोर्ट के 2024-25 के आदेश को रद्द कर दिया है। अब भूपेश बघेल को फिर से ट्रायल (मुकदमे) का सामना करना होगा। इसके पहले भूपेश बघेल के बचाव में जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने कोर्ट में दलीलें रखीं थीं। अधिवक्ता मनीष दत्त ने कहा था कि बघेल को झूठे मामले में फंसाया गया। भूपेश ने न तो सीडी बनवाई और न ही सीडी बांटी। उन्होंने किसी तरह का कोई ऑफेंस (अपराध) नहीं किया। सबसे पहले जानिए सेक्स सीडी कांड की कब शुरू हुई कहानी ? दरअसल, अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ में कथित सेक्स सीडी सामने आई थी, जिसे राजेश मूणत का बताया जा रहा था। शिकायत के बाद पुलिस को दिल्ली में CD बनाने का इनपुट मिला। वहां से तार पत्रकार और कांग्रेस के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा से जुड़े। इसके बाद रायपुर के IG रहे प्रदीप गुप्ता ने कहा था कि वर्मा CD बनवा रहे थे। वर्मा भूपेश बघेल के रिश्तेदार भी हैं। इन्हीं दावे के साथ पुलिस ने विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सितंबर 2018 में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किया गया था। भाजपा नेता प्रकाश बजाज ने दर्ज कराई थी शिकायत भाजपा नेता प्रकाश बजाज की शिकायत पर 26 अक्टूबर 2017 को पंडरी थाने में पहला केस दर्ज किया गया। बजाज की दर्ज कराई FIR में ब्लैकमेलिंग का जिक्र है। किसी ने लैंड लाइन से उन्हें फोन पर कहा था कि मेरे पास तुम्हारे आकाओं के अश्लील वीडियो हैं, पैसे दो वर्ना CD बनाकर बांट दूंगा। पुलिस ने नंबर ट्रेस किया और उन्हें दिल्ली की एक दुकान के बारे में जानकारी मिली। यह दुकान CD रिकॉर्डिंग का काम करती थी। CBI और पुलिस का दावा है कि इसी से वे वर्मा तक पहुंचे। इसके बाद दूसरे आरोपी व्यक्तियों तक पहुंचे, जिनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। छत्तीसगढ़ की राजनीति का टर्निंग पॉइंट बना था कांड सितंबर 2018 में, तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और विनोद वर्मा को एक CD स्कैंडल के सिलसिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई थी, क्योंकि विधानसभा चुनाव सिर्फ 3 महीने दूर थे। भूपेश बघेल ने जमानत लेने से इनकार कर दिया था। यह उनके राजनीतिक करियर में एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BJP के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया, जो पिछले 15 सालों से लगातार चुनाव जीत रही थी। हर पोस्टर पर यह नारा लिखा था कि मैं भी भूपेश हूं। पूरे राज्य के गांवों और शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। कुछ दिनों बाद, भूपेश जेल से रिहा हो गए। इसके बाद, कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की और 68 सीटें जीतीं। कहा जाता है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस बीजेपी विरोधी माहौल बनाने में सफल रही। CD स्कैंडल में भूपेश के खिलाफ की गई कार्रवाई को राज्य की राजनीति में एक टर्निंग पॉइंट माना जाता है। मुरारका-विनोद वर्मा को नहीं मिली राहत इस मामले में कारोबारी कैलाश मुरारका और पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा ने भी खुद को आरोपों से मुक्त करने के लिए सेशन कोर्ट में आवेदन दिया था। हालांकि कोर्ट ने दोनों की याचिकाएं खारिज कर दीं। कोर्ट का कहना है कि उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं और उन्हें ट्रायल का सामना करना होगा। इस केस में भूपेश बघेल के अलावा कैलाश मुरारका, विनोद वर्मा, विजय भाटिया और विजय पांड्या आरोपी हैं। वहीं, एक अन्य आरोपी रिंकू खनूजा ने केस सामने आने के बाद आत्महत्या कर ली थी।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:21 am

बूंदी में बदला मौसम, बारिश से बढ़ी सर्दी:शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, फसलों को फायदा होने की उम्मीद

बूंदी में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ दिन की शुरुआत हुई। इसके बाद आसमान में धुंध और बादल छाए रहे, हालांकि सुबह 9 बजे तक सूरज निकल आया था। बूंदी जिला मुख्यालय सहित नैनवां क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई, जिससे किसानों की फसल को फायदा होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बूंदी के लिए मंगलवार को हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया था। सोमवार को दिनभर ठंडी हवाएं चली थीं। पिछले तीन-चार दिनों से न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में बना हुआ था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24C और न्यूनतम 13C दर्ज किया गया। दिनभर बादल छाए रहने और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम के इस बदलाव से किसानों में चिंता और आशंकाएं बढ़ गई हैं। स्थानीय किसान धनपाल मीणा और राधेश्याम नागर ने बताया कि हल्की बारिश फसलों के लिए लाभदायक है।हालांकि, तेज बारिश के साथ तेज हवा चलने से फसलें लेट जाती हैं, जिससे पैदावार कम होने का खतरा रहता है। बिजली कड़कने और ओले पड़ने की स्थिति में किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए, बारिश की खुशी के साथ-साथ ओले पड़ने का डर भी किसानों को सता रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बूंदी में आज (27 जनवरी) आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद तेज सर्दी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। आगामी सप्ताह में भी बूंदी में तेज सर्दी का अनुमान है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:20 am

फतेहगढ़ साहिब में इकलौते बेटे की हत्या:दोस्तों ने धारदार हथियार से किया हमला, ताऊ के सामने हुई मौत; 12 कक्षा का स्टूडेंट

पंजाब में फतेहगढ़ साहिब जिले के खमाणों कस्बे में एक 17 वर्षीय छात्र की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान मानविंदर सिंह उर्फ मान के रूप में हुई है। वह बारहवीं कक्षा का छात्र था और एक निजी स्कूल में पढ़ता था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मामूली कहासुनी के बाद मानविंदर सिंह पर उसके दोस्तों ने किरच (धारदार हथियार) से हमला किया। यह हमला इतना गंभीर था कि मानविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बाजार में हुई, जब उसका ताऊ थोड़ी दूरी पर मौजूद था। मृतक मानविंदर सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बाजार में खरीदारी करने गया था परिवार मृतक के ताऊ सुरिंदर सिंह शिंदा ने बताया कि उनके परिवार में शादी थी और वे खरीदारी के लिए खन्ना रोड पर खड़े थे। इसी दौरान उन्हें शोर सुनाई दिया। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि उनके भतीजे पर उसके दोस्तों ने हमला कर दिया था और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:18 am

झुंझुनूं में मौसम का यू-टर्न:रिमझिम बारिश के साथ गिरे ओले, कड़ाके की ठंड ने पकड़ी रफ़्तार

शेखावाटी अंचल में मंगलवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। जिले के कई हिस्सों में हुई हल्की बरसात और ओलावर्ष्टि ने ठिठुरन बढ़ा दी है। अलसुबह से ही आसमान में छाई काली घटाओं के बाद बरसे बादलों ने जनजीवन को पूरी तरह से सर्दी के आगोश में ले लिया है। जिले के कुलोठ और इसके आस-पास के इलाकों में मौसम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। यहां हल्की ओलावर्ष्टि दर्ज की गई। छोटे-छोटे ओले गिरने से खेतों और रास्तों पर सफेद कंकड़ों जैसी चादर नजर आई। हालांकि ओलों का आकार छोटा था, लेकिन इसने तापमान में भारी गिरावट ला दी है। पर्यटन नगरी मण्डावा और नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई। रिमझिम फुहारों के चलते सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं ने धूजणी छुड़ा दी है। कोहरे और नमी से ठिठुरा बारिश के बाद वातावरण में नमी बढ़ने से सर्दी का सितम और बढ़ गया है। लोग एक बार फिर भारी ऊनी कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बारिश और ओलावर्ष्टि से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट आने की संभावना है। खेती पर प्रभाव: कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह हल्की बरसात रबी की फसलों (जैसे गेहूं और सरसों) के लिए अमृत के समान है, लेकिन ओलावर्ष्टि ने किसानों की चिंता थोड़ी बढ़ा दी है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:17 am

कोडिन कफ सिरप तस्करी मामले में एक और गिरफ्तारी:शुभम जायसवाल का करीबी विकास सिंह नरवे ने ही अमित और आलोक सिंह को मिलवाया था

कोडिन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के मामले में यूपी एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस हाई-प्रोफाइल नेटवर्क से जुड़े शुभम जायसवाल के सबसे करीबी सहयोगी विकास सिंह नरवे को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी। गिरफ्तारी के बाद तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है। शुभम जायसवाल और बड़े तस्करों के बीच कड़ी जांच में सामने आया है कि विकास सिंह नरवे ही शुभम जायसवाल को इस नेटवर्क के बड़े चेहरों अमित टाटा और आलोक सिंह से मिलवाने वाला अहम कड़ी था। एसटीएफ के अनुसार, इसी संपर्क के जरिए कोडिन कफ सिरप की सप्लाई और तस्करी का नेटवर्क और मजबूत हुआ। विकास की भूमिका केवल संपर्क सूत्र तक सीमित नहीं थी, बल्कि वह पूरे नेटवर्क के संचालन में सक्रिय रूप से शामिल रहा। कई जिलों में दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक विकास सिंह नरवे का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। उसके खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी सहित कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में अवैध तस्करी, आपराधिक साजिश और नेटवर्क संचालन से जुड़े आरोप शामिल बताए जा रहे हैं। लंबे समय से एसटीएफ की रडार पर था आरोपी विकास सिंह नरवे यूपी एसटीएफ की रडार पर काफी समय से था। कोडिन कफ सिरप तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क के खुलासे के बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई थी। तकनीकी सर्विलांस और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर आखिरकार एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। तस्करी नेटवर्क के और नाम सामने आने की उम्मीद एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि विकास सिंह नरवे की गिरफ्तारी से कोडिन कफ सिरप तस्करी के नेटवर्क से जुड़े कई और नाम सामने आ सकते हैं। पूछताछ के दौरान उसके संपर्कों, सप्लाई चैन और आर्थिक लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:17 am

प्रयागराज पहुंचे बांके बिहारी के गोस्वामी:शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से की मुलाकात, सैद्धांतिक,नैतिक और आध्यात्मिक समर्थन का सौंपा पत्र

प्रयागराज माघ मेला में मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच हुए विवाद के बाद अब उनके समर्थन में अब बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी भी आ गए हैं। वृंदावन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद गोस्वामियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रयागराज पहुंच कर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात की और उनको अपना समर्थन देते हुए एक पत्र सौंपा। सनातन समाज की गरिमा और धार्मिक स्वतंत्रता पर आघात गोस्वामियों ने कहा माघ उत्सव के दौरान मौनी अमावस्या के पावन स्नान अवसर पर घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना से समस्त सनातनी समाज आहत है। इस घटना के संदर्भ में हरिदास के लाडले श्री बांके बिहारी जी के समस्त सेवायत, गोस्वामी परिकर एवं ब्रजवासी गहरा दुख, क्षोभ एवं निराशा व्यक्त करते हैं। ज्योतिर्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती न केवल एक पीठाधीश्वर हैं, बल्कि वे सनातन धर्म की ऋषि-परंपरा, मर्यादा एवं शास्त्र सम्मत चेतना के धर्म प्रहरी हैं। उनके प्रति घटित कोई भी अन्याय सम्पूर्ण सनातन समाज की गरिमा और धार्मिक स्वतंत्रता पर आघात के समान है। प्रयागराज पहुंचे गोपेश गोस्वामी ने कहा ब्रजभूमि यह स्पष्ट करती है कि यह विषय किसी एक संत या संस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संघर्ष सनातन धर्म की आत्मा, परंपरागत देवालयों की स्वायत्तता तथा धार्मिक मर्यादा की रक्षा से जुड़ा हुआ है। आज जब संपूर्ण विश्व सनातन रूपी अमृत के पान के लिए आकांक्षी है, तब असुर प्रवृत्तियां उसे अवरुद्ध करने का प्रयास कर रही हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है। समर्थन का पत्र सौंपा आभास गोस्वामी ने कहा ब्रज के समस्त गोस्वामी, सेवायत एवं ब्रजवासी यह घोषणा करते हैं कि वे इस धर्मसम्मत संघर्ष में शंकराचार्य जी के साथ सैद्धांतिक, नैतिक और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण समर्थन के साथ खड़े हैं। हमें अटूट विश्वास है कि महादेव की कृपा से यह संघर्ष धर्म की विजय, मर्यादा की पुनर्स्थापना और सनातन चेतना के संरक्षण में परिणत होगा। जब-जब धर्म संकट में आया है, ब्रजभूमि ने सदैव कृष्ण-तत्व के माध्यम से उसका समाधान किया है। यह रहे मौजूद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में प्रयागराज में गोपेश गोस्वामी, रजत गोस्वामी, आभास गोस्वामी, सोमनाथ गोस्वामी, राजू गोस्वामी, नितिन गोस्वामी, अनंत गोस्वामी, बसंत गोस्वामी, ब्रजेश गोस्वामी, धर्मेश गोस्वामी, रादित्य, अरविंद, रामनिवास आदि उपस्थित रहे ।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:17 am

रतनगढ़ माता मंदिर पर दो पक्षों में भिड़ंत:पार्किंग विवाद में लाठी-डंडे चले, बुजुर्ग घायल, पुलिस ने संभाली स्थिति

दतिया में रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में सोमवार देर शाम वाहन पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी और गुम्मा चलने लगे। इस घटना में एक बुजुर्ग घायल हो गया। विवाद का वीडियो मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। गुप्त नवरात्र और भंडारे के दौरान शुरू हुआ विवाद जानकारी के अनुसार गुप्त नवरात्र के चलते माता को जवारे चढ़ाने के लिए श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। मंदिर के नीचे एक चबूतरे के पास भंडारे का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान गुठारा थाना क्षेत्र के एक गांव से आया ट्रैक्टर मंदिर परिसर के पास पार्क किया जा रहा था। भंडारे में शामिल भक्तों ने ट्रैक्टर को वहां खड़ा करने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में झगड़े में बदल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित किया। झगड़े में घायल बुजुर्ग को तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया। एसडीओपी बोले- समझौता हुआ इस संबंध में एसडीओपी अजय चानना ने बताया कि दोनों पक्ष कुशवाहा समाज से हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बहाल कराई। बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है और फिलहाल किसी भी पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी पक्ष द्वारा आवेदन दिया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:16 am

चंडीगढ़ पुलिस पर हमला करने वाले फाइल में दबे:3 साल से 30 प्रदर्शनकारी फरार, बेवसाइट पर सिर्फ वांटेड लिस्ट

चंडीगढ़ पुलिस भले ही बड़े-बड़े मामलों को सुलझाने का दावा करती हो, लेकिन अपने ही एक इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों को 3 साल बाद भी ढूंढ नहीं पाई है। हैरानी की बात यह है कि इन सभी आरोपियों की तस्वीरें पुलिस की वेबसाइट पर सार्वजनिक तौर पर जारी की गई हैं, फिर भी एक भी वांटेड आरोपी अब तक गिरफ्त में नहीं आ सका। मामला पुलिस स्टेशन 3 में दर्ज एफआईआर नंबर 63 जो 8 फरवरी 2023 को दर्ज की गई थी। एफआईआर के मुताबिक, सेक्टर-52 और दरिया गांव की डिवाइडिंग रोड पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश की थी। पुलिस ने जब बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकना चाहा, तो प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और पुलिस पर हमला कर दिया। इंस्पेक्टर के सिर में लगी चोट हमले में पुलिस स्टेशन 11 के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयवीर राणा के सिर में चोट आई थी, जबकि अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। घटना के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने 30 आरोपियों को वांटेड घोषित किया और उनकी तस्वीरें अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कीं। साथ ही यह भी लिखा गया कि इन आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। पुलिस द्वारा जारी की गई वांटेड लिस्ट में जिन नामों का जिक्र है, उनमें हरदीप सिंह बराड़, हरमनदीप सिंह उर्फ तूफान, सतवंत सिंह संधू (लुधियाना), उदयवीर सिंह उर्फ मस्ताना उर्फ संदीप सिंह (अमृतसर), जसवीर सिंह उर्फ जबर जंग (पटियाला), सतनाम और भगवत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बजे शामिल हैं। इसके अलावा कुल मिलाकर 30 प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें पुलिस ने सार्वजनिक की हुई हैं। अफसर खुद पंजाब से फिर भी ढूंढना मुशिक्ल सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी खुद पंजाब से ताल्लुक रखते हैं, इसके बावजूद पंजाब के अलग-अलग जिलों से जुड़े इन आरोपियों का अब तक कोई सुराग क्यों नहीं लग पाया। तीन साल बीत जाने के बाद भी एक भी आरोपी की गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। प्रदर्शनकारियों ने लगा रखे तंबू गौरतलब है कि मोहाली और चंडीगढ़ की सीमा पर वाई पीएस चौक के पास लंबे समय से निहंग संगठन (निहंग जत्थेबंदी) की ओर से धरना दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने वहीं अपने तंबू भी लगा रखे हैं। यह धरना तिहाड़ जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआणा को रिहा करने की मांग को लेकर दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राजोआणा अपनी सजा पूरी कर चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा। अब सवाल यह है कि जिस मामले में पुलिस के अफसर और जवान घायल हुए, उसी केस के आरोपी 3 साल से खुलेआम फरार हैं और पुलिस की वांटेड लिस्ट में नाम होने के बावजूद कानून की पकड़ से बाहर हैं।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:16 am

चंदौली में डीजे रोकने पर पूर्व विधायक-CO भिड़े:सरस्वती विसर्जन जुलूस में पुलिस कार्रवाई पर हुई बहस

चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे में सोमवार देर रात समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह 'डब्लू' और पुलिस टीम के बीच तीखी बहस हुई। यह घटना सरस्वती मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस द्वारा डीजे वाहन रोके जाने के बाद हुई। बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय युवाओं ने सरस्वती पूजा के बाद विसर्जन के लिए अयोध्या से एक डीजे मंगवाया था। जब युवा मूर्ति विसर्जन के लिए डीजे के साथ जा रहे थे, तब पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए डीजे का साउंड कम करवा दिया और रूट बदलने को कहा। इससे युवा नाराज हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवाओं की ओर से पुलिस के सामने अपनी बात रखी, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। इसी दौरान पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह और सीओ देवेंद्र कुमार के बीच गरमागरम बहस हुई। पूर्व विधायक ने पुलिस पर दंगा कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस दंगा कराना चाहती है तो वह दस हजार युवाओं के साथ जेल जाने को तैयार हैं। जवाब में, सीओ देवेंद्र कुमार ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अगर दंगा कराना चाहते हैं तो पुलिस भी पीछे नहीं हटेगी और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कई घंटे तक चली इस बहस के बाद मामला शांत हुआ और युवा मूर्ति विसर्जन के लिए आगे बढ़ गए।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:15 am

कुरुक्षेत्र में बर्थडे से लौट रही महिला की मौत:भांजे के जन्मदिन पर आई थी, दो कार आमने-सामने भिड़ी, अंबाला की रहने वाली

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में 2 कार आमने-सामने भिड़ गई। इस एक्सीडेंट में​​​​ कार में बैठी महिला की मौत हो गई। टक्कर के बाद महिला के सिर में चोट लगी थी। महिला अपने अपनी बहन के बेटे (भांजे) के जन्मदिन की पार्टी में अंबाला से लाडवा आई थी। मृतक की पहचान सीमा देवी (40) के रूप में हुई। सीमा देवी जिला अंबाला के सौंटा गांव की रहने वाली थी और घरेलू महिला थी। सीमा देवी अपने मामा के बेटे संदीप कुमार, चाचा रामकरण और चाची धर्मों के साथ कार में घर लौट रही थी। लाडवा से लौट रहे थे अंबाला संदीप कुमार निवासी सौंटा ने पुलिस को बयान में बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। शाम करीब 4:15 बजे वे लोग लाडवा से अंबाला के लिए चले थे। वह कार चला रहा था, जबकि उसकी मामा की बेटी सीमा व मामी धर्मों कार की पिछली सीट और मामा रामकरण उसके साथ बगल की सीट पर बैठे थे। ईशरहेड़ी के पास एक्सीडेंटवह सब लोग लाडवा में पैलेस में अपनी दूसरी बहन के बेटे के हैबिस के जन्मदिन की पार्टी में आए थे। पार्टी के बाद कार में अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में ईशरहेड़ी गांव के जंगल से थोड़ा आगे शाहबाद की तरफ पहुंचे, तो सामने से आ रही कार (RJ40C000/1TC) ने तेज रफ्तार में उनकी कार से टक्कर मार दी। सिर में लगी गहरी चोटटक्कर इतनी जोरदार थी कि सीमा देवी पिछली सीट से उछल कर आगे की तरफ गिर पड़ीं। उस सिर में काफी गंभीर चोट लगी। हादसे में उन तीनों को मामूली चोटें आईं। उनके पीछे दूसरी गाड़ी में आ रहे रिश्तेदार, घायल सीमा देवी को लेकर आदेश अस्पताल (मोहड़ी) में इलाज के लिए ले गए। यहां डॉक्टरों ने सीमा देवी को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद भागा आरोपी हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कार लेकर भाग गया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर थाना बाबैन में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:14 am

टीटी नगर में खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ आज:बदली यातायात व्यवस्था, शाम 5 बजे से कई मार्ग रहेंगे डायवर्ट

खेलो एमपी यूथ गेम्स के शुभारंभ कार्यक्रम के चलते आज (27 जनवरी को) टीटी नगर स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में शाम 5 बजे से यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस ने आवश्यकतानुसार डायवर्सन लागू करने का निर्णय लिया है। यातायात पुलिस के अनुसार अटल पथ पर सामान्य यातायात पूरी तरह परिवर्तित रहेगा। कमला नेहरू स्कूल से मॉडल स्कूल तक, काटजू अस्पताल से टीटी नगर स्टेडियम की ओर, राजस्थान मिष्ठान भंडार से स्टेडियम की ओर और टीटी नगर थाना चौराहे से स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्गों पर भी सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। रोशनपुरा चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, माता मंदिर मार्ग, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक और भारत माता चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहेगा। इन मार्गों पर लोक परिवहन और अनुमति प्राप्त भारी वाहनों का आवागमन आवश्यकता अनुसार बदला जा सकता है। कोलार क्षेत्र से शहर आने वाले वाहन माता मंदिर चौराहा, पीएनटी चौराहा, भारत माता चौराहा और स्मार्ट रोड होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे से आ-जा सकेंगे। वहीं पुराने शहर से कोलार और नए शहर की ओर जाने वाले वाहन कंट्रोल रूम, जेल रोड और व्यापम चौराहे से लिंक रोड-2 का उपयोग कर सकेंगे।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:12 am

सहारनपुर में मिला युवक का शव:सुबह घर से निकला था, आम के पेड़ पर लटका मिला

सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव घसौती में 26 जनवरी की शाम एक युवक का शव जंगल में आम के पेड़ पर लटका मिला। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गुरदास पुत्र सुखपाल, निवासी गांव घसौती के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि गुरदास अविवाहित था और मानसिक रूप से अस्वस्थ था। वह 26 जनवरी की सुबह घर से निकला था और दिनभर वापस नहीं लौटा। शाम को गांव के जंगल क्षेत्र में उसका शव आम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इस खबर से परिवार में शोक का माहौल छा गया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटना की परिस्थितियों और युवक के वहां पहुंचने के कारणों का पता चल सके। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है, हकांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद गांव में ग़म का माहौल है। पुलिस ने ग्रामीणों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने बताया कि मामले में अभी तक भी परिजनों की ओर से तहरीर नही मिली है। तहरीर के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:12 am

सिवनी में बस ने बाइक को रौंदा:बालाघाट सड़क पर एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाघाट-सिवनी मुख्य मार्ग पर जेवनारा गांव के समीप देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना एक तेज रफ्तार बस और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण हुई। जानकारी के अनुसार, एक यात्री बस बालाघाट से सिवनी की ओर जा रही थी। इसी दौरान बरघाट की दिशा से आ रही एक बाइक पर दो युवक सवार थे। जेवनारा गांव के पास पहुंचते ही बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल बरघाट में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक और घायल मृतक की पहचान शंकरलाल पिता समरलाल इनवाती (30) निवासी बेहराई उमरवाड़ा के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम रामप्रसाद कंगाली (30) है, जो बेहराई उमरवाड़ा का ही निवासी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मामले की कर रहे जांच बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बेस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:11 am

कुमार विश्वास ने उदीषा 2026 में राजनीति पर कटाक्ष किया:राम को काल्पनिक कहने वाले दल पर साधा निशाना, सियासी चर्चा तेज

उदीषा 2026 साहित्य महोत्सव के समापन पर आयोजित नाइट कॉन्सर्ट में कवि कुमार विश्वास ने समकालीन राजनीति पर तीखे कटाक्ष किए। उनके वक्तव्यों ने साहित्य प्रेमियों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी। मंच से कुमार विश्वास ने किसी दल का नाम लिए बिना कहा, जिस दल ने कभी राम को काल्पनिक कहा था, आज वही दल खुद काल्पनिक होने की कगार पर खड़ा नजर आता है। इस टिप्पणी पर हजारों श्रोताओं ने जोरदार तालियों से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने वक्तव्य में महात्मा गांधी के विचारों का भी उल्लेख किया। विश्वास ने बताया कि गांधी जी ने अपने एक संपादकीय में लिखा था, देश को चलाना है तो राम राज्य से चलाइए। कवि ने इस कथन के माध्यम से संदेश दिया कि भारत की आत्मा उसकी सांस्कृतिक और नैतिक परंपराओं में निहित है। उन्होंने कहा कि राम केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि भारतीय समाज के लिए सत्य, मर्यादा, करुणा और न्याय के प्रतीक हैं। कुमार विश्वास ने जोर दिया कि यदि राजनीति इन मूल्यों से कट जाती है, तो उसका जनसंपर्क कमजोर होना स्वाभाविक है। उनके विचारों ने युवाओं और साहित्यप्रेमियों को गहराई से प्रभावित किया। नाइट कॉन्सर्ट में कविता, व्यंग्य, संगीत और विचारों का अनूठा समन्वय देखने को मिला, जिसने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी, साहित्यकार और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। उदीषा 2026 साहित्य महोत्सव का समापन कुमार विश्वास के इन वक्तव्यों के साथ यादगार बन गया। यह आयोजन साहित्य के साथ-साथ सामाजिक और वैचारिक विमर्श का भी एक सशक्त मंच बनकर उभरा।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:11 am

युवक के सिर पर चढ़ा बस का चक्का, मौत:पाकुड़ में ओवरटेक करने के दौरान स्कूल बस की चपेट में आया स्कूटी सवार

पाकुड़-दुमका मेनरोड पर गांधी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक को डीपीएस स्कूल के बस ने अपनी चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार डीपीएस स्कूल की बस रेलवे फाटक की ओर से हिरण चौक की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक करते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे बस के पिछले पहिए के नीचे गिर पड़ा। बस का पहिया युवक के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ देर तक सन्न रह गए। बस में सवार थे बच्चे, पुलिस ने संभाली स्थिति सुबह का समय होने के कारण सड़क पर आवाजाही अपेक्षाकृत कम थी, लेकिन हादसे की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग गांधी चौक पर जमा हो गए। स्कूल बस में कई बच्चे सवार थे। हादसे के बाद घबराए बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित उतारकर दूसरी व्यवस्था से स्कूल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक की पहचान में भी पुलिस जुट गई। बताया जा रहा है कि वह डिलिवरी बॉय का काम करता था। लोगों के जमा होने की वजह से मेनरोड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था युवक आसपास के लोगों के अनुसार मृतक युवक नगर थाना क्षेत्र का ही निवासी था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। यह हादसा ऐसे समय में हुआ है, जब परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके बावजूद दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जो जानलेवा साबित हो रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय भीड़ कम रहने के कारण कई स्कूल बसें तेज गति से चलती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:09 am

भिवानी में हुई ओलावृष्टि:सफेद हुई जमीन, फसलों में हुआ नुकसान, सुबह बदला मौसम, अचानक आई बारिश

भिवानी में मंगलवार सुबह अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह के समय आसमान में बादल छाए और ठंडी हवाएं चली। वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों में बरसात हुई और बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे। ओलावृष्टि के कारण जमीन भी सफेद हो गई। किसानों के अनुसार ओलावृष्टि के कारण फसलों में भारी नुकसान हुआ है खासकर सरसों की फसल में। किसानों का मानना है कि ओलावृष्टि के बाद अब जिन फसलों में फलियां बनी हुई थी, उनमें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके अलावा गेहूं और अन्य फसलों में भी ओलावृष्टि का नुकसान हुआ है। फसलों के साथ-साथ सब्जियों में भी ओलावृष्टि का नुकसान है। ओलावृष्टि से फसलों पर पड़ेगा असर किसानों ने कहा कि ओलावृष्टि से उनकी खून पसीने की मेहनत पर पानी फिर गया। जिसका सीधा असर पैदावार पर पड़ेगा और फसलों की पैदावार भी कम होगी। हालांकि मौसम बदलने को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जारी की हुई थी। बरसात और ओलावृष्टि के साथ ठंडी हवाएं भी चली। ओलावृष्टि ने कुछ मिनट में खेत हो या घर हर जगह जमीन को सफेद कर दिया। खेत, सड़क और छतों पर भी ओलों की परत सी जम गई।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:09 am

भदोही में 4 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार:मिर्जापुर तिराहे से पकड़ा गया, आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज

भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को 4 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मिर्जापुर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान हुई। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान राजू मोदनवाल (उम्र करीब 55 वर्ष) पुत्र सोभई मोदनवाल के रूप में हुई है, जो खरहट्टी मोहाल, थाना गोपीगंज, जनपद भदोही का निवासी है। उसे मिर्जापुर तिराहा दक्षिणी लेन पर पक्की सड़क से पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 4 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की। यह कार्रवाई जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की पूर्णतया रोकथाम और तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस अधीक्षक भदोही, अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। इस गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में गोपीगंज थाने में अभियुक्त राजू मोदनवाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:08 am

उन्नाव की रागिनी अवस्थी ने हरियाणा में जीता स्वर्ण पदक:110 किलोग्राम वजन उठाकर जिले को दिलाई उपलब्धि

उन्नाव की रागिनी अवस्थी ने हरियाणा में आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। सदर कोतवाली के कल्याणी मोहल्ले की निवासी रागिनी ने 110 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की। इस जीत से उन्होंने उन्नाव जिले का नाम रोशन किया है। रागिनी अवस्थी दो बेटों की मां हैं। उन्होंने घरेलू जिम्मेदारियों के साथ-साथ खेल के प्रति अपने समर्पण से यह सफलता प्राप्त की। उनकी इस जीत की सूचना मिलने पर उन्नाव में हर्ष का माहौल है। खेल प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों ने उनकी उपलब्धि की सराहना की। रागिनी के पति ओमकार अवस्थी ने इस अवसर पर मोहल्ले में मिठाइयां बांटीं। उन्होंने बताया कि रागिनी की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, परिवार के सहयोग और आत्मविश्वास का परिणाम है। रसूलाबाद चेयरमैन प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी और कर्मक्रांति सेवा फाउंडेशन के संस्थापक चेतन मिश्रा ने रागिनी के मोहल्ले पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने रागिनी अवस्थी को अंगवस्त्र भेंट कर माल्यार्पण किया और स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। दोनों प्रतिनिधियों ने रागिनी के समर्पण और मेहनत की प्रशंसा की। चेयरमैन प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी ने कहा, “रागिनी अवस्थी ने यह साबित किया है कि मजबूत संकल्प से महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। उनकी सफलता उन्नाव की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।” चेतन मिश्रा ने बताया कि कर्मक्रांति सेवा फाउंडेशन भविष्य में भी ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। रागिनी अवस्थी की इस उपलब्धि से जिले में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा है। यह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:07 am

पानीपत में युवक से मजाक पड़ा भारी:साथी ने पीछे से लगाया एयर प्रेशर पाइप, आंत फटी, हालत गंभीर, यूपी का रहने वाला

पानीपत में एक कंपनी में एक कर्मचारी द्वारा मजाक-मजाक में अपने साथी के शरीर के पिछले हिस्से में हाई-प्रेशर एयर पाइप (हवा का पाइप) लगा देने से उसकी आंत फट गई। पीड़ित युवक फिलहाल करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। वहीं, मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी पीड़ित सोनू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह कंपनी में बोरे उठाने का काम करता है। 22 जनवरी की रात को उसकी ड्यूटी थी। 23 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे जब उसकी शिफ्ट खत्म हुई, तो वह बलूरूम में खड़ा होकर प्रेशर पाइप से अपने कपड़े साफ कर रहा था। उसके साथ उसका साथी कर्मचारी अमन भी वहीं मौजूद था। मजाक में भरी हवा, गंभीर चोट आई सोनू ने बताया कि अपने कपड़े साफ करने के बाद उसने पाइप अमन को दे दिया। अमन ने अपने कपड़े साफ करने के बाद लापरवाही और मजाक के चलते प्रेशर पाइप सोनू के पिछले हिस्से की तरफ लगा दिया। पाइप का प्रेशर इतना अधिक था कि हवा सोनू के शरीर के अंदर प्रवेश कर गई। दर्द से तड़पता रहा युवक, आंत का हुआ ऑपरेशन हादसे के तुरंत बाद सोनू को पेशाब करने में दिक्कत हुई और वह गोदाम में जाकर लेट गया। धीरे-धीरे उसके पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया। कंपनी के स्टाफ ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि हवा के दबाव के कारण सोनू के पेट की आंत फट गई है, जिसके बाद उसका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया। पुलिस की कार्रवाई मामले की सूचना मिलते ही ASI नरेंद्र अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पहले डॉक्टरों ने सोनू को बयान देने के लिए 'अनफिट' बताया था, लेकिन 26 जनवरी को हालत में सुधार होने पर उसका बयान दर्ज किया गया। विशेषज्ञों की चेतावनी: एयर प्रेशर गन 'खिलौना' नहीं है औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल होने वाले एयर प्रेशर पाइप का दबाव बहुत अधिक होता है। शरीर के किसी भी हिस्से के पास इसे ले जाना बेहद खतरनाक हो सकता है। यह न केवल अंदरूनी अंगों (जैसे फेफड़े या आंत) को फाड़ सकता है, बल्कि इससे मौत भी हो सकती है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:06 am

लेकसिटी में बादलों का डेरा, इस सप्ताह और घटेगा तापमान:एक्सपर्ट बोले शीत लहर के असर के साथ पाला पड़ने की भी संभावना

उदयपुर में सर्दी का असर बरकरार है। आज सुबह से आसमान में बादलों का डेरा बना हुआ है और धूप नहीं निकली तो सर्दी से राहत भी नहीं मिली। इस पूरे सप्ताह में तापमान और घटने के साथ ही पाला गिरने की संभावना जताई जा रही है। उदयपुर में सुबह से आज सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और बादल छाए हुए है। बादलों के डेरे के बीच कुछ इलाकों में धुंध का असर भी बना हुआ है। न्यूनतम तापमान कम होने से सर्दी का प्रभाव बढ़ा हुआ है। उदयपुर का आज न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री से. और अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री से. दर्ज किया गया है। इसी प्रकार 26 जनवरी को उदयपुर का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री से. था। मौसम एक्सपर्ट गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय उदयपुर के भूगोल विषय के सहायक आचार्य डॉ.आर.एस.देवड़ा ने बताया कि इस पूरे सप्ताह तापमान कम और शीत लहर का असर रहेगा, उदयपुर में बादल छाए रहेंगे और पाला पड़ने की संभावना रहेगी। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार 31 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इसके असर से प्रदेश में 31 जनवरी और 1 फरवरी को प्रदेश में बादल छा सकते और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:06 am

आगर मालवा जिले में सर्द हवाओं का असर कम:मावठे ने दी दस्तक, सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी

आगर मालवा जिले में पिछले दो दिनों से जारी सर्द हवाओं का असर अब कम होता दिखाई दे रहा है। मंगलवार सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी ने मावठे की दस्तक दे दी है। मौसम में आए इस बदलाव से ठंड में थोड़ी कमी महसूस की जा रही है, हालांकि सुबह-शाम हल्की ठिठुरन बनी हुई है। सोमवार की रात जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहने के कारण वातावरण में नमी बनी हुई है, जिससे ठंड का अहसास बना हुआ है। राहत की बात यह रही कि जिले में कोहरे का असर न के बराबर देखने को मिला, जिससे यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रही। मावठे की संभावना के चलते लोग अब भी सतर्क नजर आ रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। सुबह और शाम के समय चाय की दुकानों एवं अलाव के आसपास लोगों की भीड़ देखी गई, जहां लोग ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे थे। मावठे की संभावना बनी मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बादलों की मौजूदगी के कारण मावठे की संभावना बनी हुई है। यदि आगामी दिनों में बारिश होती है तो तापमान में फिर गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की आशंका है। पिछले कुछ दिनों से जिले में सर्दी से राहत मिली थी, लेकिन शनिवार शाम से बदले मौसम ने ठिठुरन बढ़ा दी थी, जो अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। आने वाले दिनों में मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना जताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:06 am

अमरोहा में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट:चार आरोपी गिरफ्तार, जातिसूचक शब्द कहने और लाठी डंडों से पीटने का आरोप

अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर कलां में डीजे पर डांस देखने को लेकर हुई मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में हसनपुर कलां निवासी मुनीश, वारिश, मुबारिक और संभल जिले के मैनाठेर निवासी जुनैद शामिल हैं। डिडौली थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। न्यायालय द्वारा इस मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। यह घटना डिडौली थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर कलां में अमरपाल सिंह के लगन रिश्ते के कार्यक्रम के दौरान हुई। रात में परिवार के लोग डीजे पर डांस कर रहे थे, तभी चार आरोपी वहां आकर डांस देखने लगे। पीड़ित ने जब आरोपियों के डांस देखने पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी उग्र हो गए और लाठी-डंडों से पीड़ित के घर पर हमला कर दिया। इस मारपीट में पीड़ित की मां रामरती गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:06 am

कुशीनगर में दो पक्षों में विवाद, फायरिंग का आरोप:कप्तानगंज के इंदरपुर चौराहे पर धक्का-मुक्की, पुलिस ने संभाला

कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित इंदरपुर चौराहे पर सोमवार देर शाम दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। चारपहिया वाहनों से आए दो लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद कहासुनी धक्का-मुक्की में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग का आरोप भी लगाया। जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज नगर के सुभाष चौक निवासी कर्ण प्रताप सिंह उर्फ शकुन सिंह अपनी वैगनआर कार से इंदरपुर चौराहे पर एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे थे। तभी बड़हरा बाबू निवासी विशाल सिंह भी अपनी काली स्कॉर्पियो से वहां आ गए। दोनों के बीच अचानक कहासुनी शुरू हो गई। विशाल सिंह ने आरोप लगाया कि दिन में उनके एक सहयोगी नागेंद्र दुबे किसी पारिवारिक मामले को लेकर थाने गए थे। लौटते समय रास्ते में कर्ण प्रताप सिंह उर्फ शकुन सिंह ने अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोका और लाठी-डंडों से अपमानित किया। विशाल सिंह ने बताया कि इसी बात का कारण पूछने के लिए उन्होंने शकुन सिंह को रोका था, ताकि मामला सुलझाया जा सके। विशाल सिंह के अनुसार, कारण पूछते ही शकुन सिंह उग्र हो गए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद दोनों तरफ से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हुई। विशाल सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए फायरिंग के आरोप को निराधार बताया है। लगभग आधे घंटे तक चले इस विवाद के कारण चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने विशाल सिंह को समझा-बुझाकर वापस भेजा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को शकुन सिंह ने फायरिंग किए जाने का आरोप बताया। हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से फायरिंग का कोई सबूत नहीं मिला है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:05 am

करौली में हुई बारिश, मौसम ने ली करवट:तापमान में गिरावट से बढ़ी सर्दी, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन

करौली में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जिले के कई क्षेत्रों में मावट दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। रात से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं।सुबह से बादल छाए रहने के कारण सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए, जिससे गलन और ठंड बढ़ गई है। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हल्की बारिश और बूंदाबांदी ने ठिठुरन में इजाफा किया है। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में मावट का यह दौर अभी जारी रह सकता है। विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश और बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है। लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।जिले में न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम में इस बदलाव से किसानों और आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:04 am

टोंक में सुबह हुई बूंदाबादी, फिर छाए बादल:ठंड का असर कुछ कम, तापमान में बढ़ोतरी के संकेत

टोंक में सोमवार रात को कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मंगलवार तड़के करीब 6 बजे भी बूंदाबांदी हुई। बादलों की आवाजाही बनी हुई है। जिससे मौसम में नमी बनी हुई है और ठंड का असर कुछ कम हुआ है। सुबह दस बजे फिर बूंदाबांदी हुई। सुबह सर्दी रही, लेकिन ज्यादा तीखी नहीं सुबह से ही बादल छाए रहने के कारण लोगों को पिछले दिनों की तुलना में ज्यादा कड़ाके की सर्दी का एहसास नहीं हुआ। हालांकि मध्यम गति से चल रही हवाओं ने हल्की ठंड जरूर बढ़ा दी। पूरे दिन बादलों के बीच सूरज की झलक मिलती रही, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। तापमान में बढ़ोतरी के आसार मौसम विभाग के अनुसार बादलों की मौजूदगी के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं। वहीं न्यूनतम तापमान भी बढ़ा है। पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 11 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान के 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। मावठ के बाद बदला मौसम गौरतलब है कि इस साल मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। आमतौर पर दिसंबर से जनवरी तक घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी रहती थी, साथ ही दो-तीन बार मावठ भी होती थी। लेकिन इस बार नए साल की शुरुआत में केवल करीब दस दिन ही तेज सर्दी पड़ी। शुक्रवार को हुई मावठ के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ी थी और सोमवार तक सर्दी का असर साफ नजर आया। उस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन सोमवार के बाद से फिर मौसम ने करवट ली और बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:04 am

लखनऊ में आज जुटेंगे प्रदेशभर की यूनिवर्सिटी के कुलपति:2 दिवसीय AI सम्मेलन का होगा आगाज, 290 से ज्यादा एक्सपर्ट होंगी शामिल

उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति और एकेडमिक लीडर आज यानी 27 जनवरी से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में जुटेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल पर हो रहे दो दिवसीय राज्य स्तरीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस दौरान AI के बढ़ते प्रभाव पर विशेषज्ञ मंथन करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख इंडस्ट्री से जुड़े AI विशेषज्ञ भी भाग लेंगे, जो उच्च शिक्षा में AI के व्यावहारिक इस्तेमाल और नवाचार को बढ़ावा देने पर अपने अनुभव साझा करेंगे। ये भी होंगे शामिल AI सम्मेलन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कृषि सूर्य प्रताप शाही, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल भी शामिल होंगे। कुल 290 से ज्यादा शिक्षाविद इसमें शामिल होंगे। 'हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग' सत्र होगा खास इस सम्मेलन में AI टूल्स पर हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग' यानीव्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (NFSU), रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी (RRU) के विख्यात विशेषज्ञों के साथ-साथ आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, TCS, IBM और कलाम सेंटर के प्रतिनिधि सत्रों का संचालन करेंगे। सम्मेलन में ये करेंगे मॉडरेशन सत्रों का सफल मॉडरेशन डॉ.अनुज कुमार शर्मा (AKTU), डॉ. अंशु सिंह (CSJMU), प्रो. अनुराग त्रिपाठी, डॉ. रितेश मौर्य (MMMUT) और प्रो. विनीत कंसल (IET) द्वारा किया जाएगा।।कार्यशाला के पहले दिन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विश्वविद्यालयों के AI स्टार्टअप्स का अवलोकन करेंगी। दो दिनों तक चलने वाले इस 'मंथन' का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के राज्य तकनीकी, उच्च शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालयों में AI आधारित परीक्षा प्रणाली, प्रश्न पत्र निर्माण और छात्र परामर्श, पाठ्यक्रम नवाचार जैसे प्रस्तावों की तैयारी के लिए इकोसिस्टम तैयार करना है। समापन सत्र में भी राज्यपाल शामिल होंगी। इस पर होगा खास फोकस खास बात यह होगी कि इन सत्रों में यह भी बताया जाएगा कि जिन्हें कंप्यूटर का अधिक ज्ञान नहीं है, वे भी AI टूल्स का किस तरह सरल तरीके से उपयोग कर सकते हैं। विमर्श के दौरान यह तय करने पर जोर रहेगा कि विश्वविद्यालय AI का इस्तेमाल शिक्षण गुणवत्ता सुधारने, मूल्यांकन प्रणाली को पारदर्शी बनाने, प्रशासनिक कार्यों को आसान करने और छात्रों को भविष्य के रोजगार के लिए कैसे तैयार करें। इससे प्रदेश के विश्वविद्यालयों को एक साझा रोडमैप मिलेगा, जिससे उच्च शिक्षा में तकनीक आधारित सुधार, इंडस्ट्री से बेहतर तालमेल और छात्रों की स्किल डेवलपमेंट को नई दिशा मिल सकेगी सब मिलकर AI पर करेंगे चर्चा AKTU के कुलपति प्रो.जेपी पांडेय ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस का मकसद बदलते दौर में इंडस्ट्री डिमांड और AI के इन्वॉल्व होने से हो रहे स्वरूप को समझना है। AI का रोल सिर्फ हमारे एकेडमिक्स में नहीं जीवन के हर पहलू में है। सबसे अहम ये हैं कि AI को लेकर यूपी में बहुत काम हो रहा है। यूपी बड़ी संख्या में हर साल दुनिया को टेक्निकल मैन पावर देता है, ऐसे में सब मिलकर इस पर चर्चा करेंगे तो बेहतरीन परिणाम मिलना तय है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:02 am

टास्क पूरा करो, पैसा कमाओ स्कैम से 8 लाख ठगे:छोटे निवेश पर भेजा मुनाफे का पैसा, गोल्ड गिरवी रखवाकर क्रेडिट स्कोर सुधारने मांगे पैसे

दुर्ग जिले के भिलाई में ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम और इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने टास्क पूरा करो, पैसा कमाओ जैसे स्कैम से 8 लाख की ठगी की है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने टेलीग्राम चैनल के जरिए एक व्यक्ति का गोल्ड गिरवी रखवाकर उसे क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए लाखों रुपए मांगे। भरोसा जीतने के लिए ठगों ने दो बार अकाउंट में पैसे भी भेजे। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित थाने पहुंचा। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। लिंक पर क्लीक कर टेलीग्राम में जोड़ा जानकारी के अनुसार, सेक्टर-07 भिलाई निवासी रवि कुमार को 27 दिसंबर 2025 को टेलीग्राम के माध्यम से वर्क फ्रॉम होम का मैसेज मिला। मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें व्हाट्सएप और फिर टेलीग्राम चैनल 5123 वर्क एंड लाईफ (स्पेशलिटी रेस्टोरेंट लिमिटेड) से जोड़ा गया। यहां उन्हें ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर अधिक मुनाफा देने का झांसा दिया गया। भरोसा जीतने दो बार एकाउंट में भेजे पैसे शुरुआत में विश्वास जीतने के लिए आरोपियों ने पीड़ित को एक छोटा टास्क दिया, जिसे पूरा करने पर उसके खाते में 1135 रुपए ट्रांसफर किए गए। इसके बाद 10 हजार रुपए निवेश करने पर 50 प्रतिशत लाभ का लालच दिया गया। पीड़ित द्वारा राशि जमा करने पर उसे 14,950 रुपए वापस मिले, जिससे उसका भरोसा और बढ़ गया। ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर जमा करवाई राशि इसके बाद आरोपियों ने धीरे-धीरे निवेश की राशि बढ़ानी शुरू कर दी। कभी 46 हजार, तो कभी 1,02,350 रुपए स्पेशल टास्क और आठ गुना कमिशन के नाम पर जमा कराए गए। पीड़ित ने बताया कि ठगों के कहने पर उसने गोल्ड गिरवी रखकर भी रकम जुटाई और भारतीय स्टेट बैंक के अलग-अलग खातों में सीडीएम मशीन और यूपीआई के जरिए पैसे जमा किए। स्पेशल डिश के नाम से जमा करवाए 2.5 लाख से ज्यादा 31 दिसंबर 2025 तक पीड़ित से स्पेशल डिश के नाम पर 2,53,850 रुपए और फिर जनवरी 2026 में 4 लाख रुपए तक की रकम जमा कराई गई। जब पीड़ित ने मुनाफे सहित पूरी राशि निकालने की कोशिश की तो ठगों ने क्रेडिट स्कोर के नाम पर फिर 4 लाख रुपए की मांग कर दी। इसी दौरान पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित द्वारा संपर्क करने पर फोन बंद मिलने लगे और केवल मैसेज के जरिए और पैसे जमा करने का दबाव बनाया गया। अंततः पीड़ित ने 25 जनवरी को भिलाई नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दर्ज किया अपराध, खातो को खंगालना शुरू पीड़ित की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामला संगठित ऑनलाइन ठगी से जुड़ा हो सकता है। जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही टेलीग्राम चैनल, व्हाट्सएप नंबर और यूपीआई आईडी की तकनीकी जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:02 am

चौमूं में अचानक बदला मौसम, हुई बारिश:तेज हवाओं से ठिठुरन बढ़ी, तापमान गिरकर 9 डिग्री पहुंचा

चौमूं उपखंड क्षेत्र में मंगलवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं चलने लगीं और कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। सुबह हुई इस बारिश से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण इलाके के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तेज और ठंडी हवाओं से मौसम में ठंडक बढ़ गई, जिससे सर्दी का असर तेज हो गया। लोग गर्म कपड़ों में नजर आए और कई स्थानों पर अलाव जलाते हुए भी देखे गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मंगलवार को चौमूं उपखंड में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।हालांकि, खेतों में हुई मावठ (बारिश) से फसलों को फायदा मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:01 am

शिवपुरी के ईदगाह परिसर में नवजात का शव मिला:पेट पर कुत्तों ने नोंचा, सीसीटीवी में संदिग्ध महिला दिखाई दी

शिवपुरी शहर के झांसी रोड स्थित ईदगाह परिसर में सोमवार रात मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक नवजात बच्चे के शव को कुत्ते नोचते हुए देखे गए। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कुत्ते शव को मदरसे के पास ले आए जानकारी के अनुसार कुछ कुत्ते नवजात बच्चे के शव को ईदगाह परिसर में बने मदरसे के पास ले आए थे। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों की नजर शव पर पड़ी। लोगों ने कुत्तों को भगाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। संदिग्ध महिला पर जताई जा रही आशंका मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सोमवार दोपहर करीब 4 बजे एक संदिग्ध महिला ईदगाह परिसर में देखी गई थी, लेकिन उस समय किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। रात में घटना सामने आने के बाद आशंका जताई जा रही है कि उक्त महिला नवजात को फेंकने आई हो सकती है। प्रारंभिक जांच में नवजात लड़का बताया जा रहा है। कुत्तों द्वारा नोचे जाने के कारण उसके पेट पर गहरे घाव हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ था या घर पर। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नवजात जन्म के समय मृत था या जन्म के बाद उसकी मौत हुई। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मामला अवैध गर्भ, सामाजिक दबाव या किसी अन्य कारण से जुड़ा है। फिलहाल देहात थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:01 am

मंत्री दिलीप जायसवाल का कांग्रेस पर पलटवार:उमंग सिंघार के आरोप पर बोले- संविधान को कमजोर करना कांग्रेस के DNA में

गणतंत्र दिवस के मौके पर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। मंडला जिले के दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के आरोपों पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर पलटवार किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाए थे कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र कमजोर हुआ है, नागरिकों के अधिकार छीने जा रहे हैं और संविधान खतरे में है। उन्होंने गौवंश संरक्षण, दूषित पानी और दवाइयों से होने वाली मौतों का मुद्दा भी उठाया था। संविधान को कमजोर करना कांग्रेस के डीएनए में इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि संविधान का अपमान भाजपा ने नहीं, बल्कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में बार-बार किया है। मंत्री जायसवाल ने यह भी कहा कि संविधान को कमजोर करना कांग्रेस के डीएनए में है। मंत्री जायसवाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू, आपातकाल और मीसा कानून का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता बचाने के लिए संविधान की धज्जियां उड़ाई थीं। उन्होंने शाहबानो प्रकरण का हवाला देते हुए कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। गोवंश के लिए सरकार प्रतिबद्ध गोवंश संरक्षण के मुद्दे पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गोवंश के चारे की राशि 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए की गई है और नई गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, गौ-तस्करी और गौ-वध में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:59 am

पोकरण MLA बोले-गो हत्यारों ने सबका धर्म भ्रष्ट कर दिया:पर्यटको को मांस खिलाया, 5-7 पीढियों पहले गए मुस्लिम अपनाना चाहते हिंदु-धर्म, आइए करिए घर वापसी

तारातरा मठ महंत और पोकरण विधायक प्रतापपुरी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी से पहले किसी समाज में जन्म लिया होगा। उसके बारे में क्यूं नहीं बोले। मानसिकता में क्या सब जानती है जनता। आपको राजनीति करनी है तो बहुत जगह पड़ी है। इस विषय को लेकर राजनीति करते हो या लोगों को बरगला अच्छी बात नहीं है। वहां गायों को कौन करता था हलाल और बेचता है। सभी हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट किसने किया। किस प्रकार करते थे कुकृत्य। फिर आपको उनको बीजेपी-कांग्रेस के चश्में से देखगें.. कैसी कांग्रेस और कैसी बीजेपी। गौ हत्यारा है वो किसी का नहीं है। कोई आ जाए और उसका आचरण ठीक नहीं किया है तो न तो पार्टी और न ही जनता स्वीकार करेगी। गौ हत्या से बड़ी कोई हत्या नहीं होती है। यदि गौ हत्यारें है तो उनको कोई नहीं छोड़ेगा। दरअसल, पोकरण विधायक और महंत प्रतापपुरी महाराज सोमवार देर शाम को पोकरण से बाड़मेर जसदेर धाम पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने आए समर्थकों और भक्तों से मुलाकात की। वहां से देर शाम को जयपुर के लिए रवाना हो गए। पोकरण में गौ हत्यारों ने सबका धर्म भ्रष्ट कर दिया पोकरण विधायक ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- यह लोग इतने निर्दयी है। जीव की हत्या करने से कभी भी पीछे नहीं हटते है। जीव को तड़पता-तड़पता के मारते है। इनके त्यौहारों पर जीवों को तड़पा-तड़पा के मारते है। इनका हाथ गौ माता के लिए सामान्य नहीं है। पिछले कई सालों से इनकी दुकानों के आगे भैस (पांडा) गौ माता को एक ना एक प्रतिदिन उठाकर ले आते थे। उनको काटकर जो मांस खाते है, चाहे हिंदू भी है उनको भी गौमांस खिलाया होगा। सबका धर्म भ्रष्ट कर दिया। हमारी कहावत है कि गौ रक्त के समान है। गौ मांस तक खिला दिया। मंगल पाडे जी ने इस पर क्रांति छेड़ी थी। यह कारतूस है इस पर गो मांस का अंश लगा हुआ है। इसलिए मैं नौकरी छोड़ सकता हूं। अंग्रेजों के खिलाफ खड़े हो गए। हम सबको भ्रष्ट कर दिया। शर्म नहीं आई। गौमता से ऊपर तो हमारे देवी-देवताओं ने भी नहीं माना है। संतों ने भी कहा कि गाय से बड़े हम लोग भी नहीं है। ऐसे लोगों की पुष्ट, पीठ थपथपाएगें, प्रोत्साहित करते है तो वह भी महामाप है। ऐसे करने वाली भी पापी है और उनको बढ़ावा देने वाले भी महापाप कर रहे है। प्रतापपुरी बोले- हमारे यहां पर पर्यटकों को भी गौ मांस खिलाया विधायक ने कहा- पोकरण में पाप का घड़ा भर गया था तब फूट गया। यह बैल बड़ा मजबूत था, इनकी गाडी में आया नहीं। गाडी के पीछे बांधकर खींचा एक-डेढ़ किलोमीटर रगड़ कर ले गए है। हत्या करके होटल पर ले जाकर उसे बेचा है। इतना कुकृत्य किया है। वो कौन सहन करेगा। वहां के लोगों ने थोड़ा सहम रखा, पता नहीं क्या-क्या हो जाता। गौ के नाम पर सारा हिंदू समाज एक है। सीमांत इलाके में असामाजिक गतिविधियां कहां से कहां चलती होगी। हमारे यहां पर पर्यटक आते है उनको भी खिलाया होगा। रामदेवरा, तनोट, सम भी जाते है। जो हिंदू है वो भी मांस खाते है उनको भी गौ का मांस खिला दिया। उनका भी धर्म भ्रष्ट किया हुआ है। पहले यह एरिया शांत था। विधायक बोले- जैसा करोगे वैसा भरोगे, हम सब एक जुट होकर धर्म के लिए खड़े है विधायक ने कहा कि पहले इनकी पीढ़ियां है वो ज्यादा पुरानी नहीं है। हिंदुओं से मुसलमान बने किसी को पांच-सात पीढ़ी हुई है। अभी भी इनके घरों में राव (पीढियों का लेखा-जोखा रखने वाले) आते है। अब धीरे-धीरे उनका आना बंद किया है। जैसे कट्टरवाद आया है। मदरसे वाली शिक्षा और दूसरे प्रदेशों के लोग आए है तब से हमारे यहां पर सौहार्द बिगड़ा है। यह बिल्कुल कट्टरवाद पर आ गए है। दोष हमें देते है कि हम कटरवाद और अलगाववाद की बात करते है। शुरुआत उनकी तरफ से होती है वो हमारे धर्म ओर आस्था पर ठेस पहुंचाते है। हमने पहले नहीं पहुंचाई। चाहे जैसलमेर जिले के क्षत्रैल, बासनपीर, तरला हो चाहे पोकरण का हो। बीते 30 सालों से मैं देख रहा हूं कि इन्होंने यह कर्म बंद नहीं किए है। हमारी आस्था को ठेस पहुंचाई है। तब यह सब उत्तर मिलता है। उल्टा काम करोगे जैसा करोगे वैसा भरोगे। हम सब एक जुट होकर धर्म के लिए खड़े है। सरकार से उम्मीद है कि आने वाले समय में कठोर कानून लाएगी प्रतापपुरी ने कहा- गौ हत्यारों को बड़ी से बड़ी और कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। इस तरीके से तड़पा-तड़पा कर गौ हत्या करते है तो इससे बड़ा कोई प्रावधान नहीं है। मुझे आशा है कि इस विषय पर सरकार बड़ी गंभीरता से सोच रही है। आने वाले समय में कठोर कानून भी लाएंगी। महंत प्रतापपुरी ने कहा- मुल्ला, मौलवी बाहर से आए, मस्जिदें बनाने पर वहां के लोगों ने विरोध किया महंत प्रतापपुरी ने कहा- मुस्लिम अगर वापस घर वापसी करते है तो द्वार खुले है। पूरे देश में बहुत सारे आ रहे है। राजस्थान के काठा गांव अजमेर और पुष्कर के पास में है। उनमें अभी रीति-रिवाज अभी हिंदुओं के है। उनके नाम भी हिंदु है। परंतु उनकी मजबूरी थी कि मुस्लिम धर्म में गए है। आज भी वो आने के लिए तैयार है। वहां भी दबे पांव मुल्ला, मौलवी बाहर के जाने शुरू हो गए है। वहां भी मस्जिदें बनानी शुरू कर दी है। इसका भी विरोध हो रहा है। हमारे यहां पर मस्जिद की आवश्यकता नहीं है। हमारी जो परंपरा है। मंदिर में जाएंगे, फेरे भी लेते है। रिति-रिवाज हमारे हिंदू समाज के करेगे। ऐसे आप शेखावटी में चले जाइए शेखावटी में। वहां पर कायमखानी है। उनको भी ज्यादा समय नहीं हुआ है। फिर भी साथ में बैठते है। कहते है कि यह मेरे भाई है। यह भी तैयार बैठे है। उनमें अच्छे और सकारात्मक भाव में है। पोकरण MLA बोले- मुस्लिम आइए घर वापसी करिए, एमएलए ने कहा- पूरे राजस्थान में जगह-जगह अनुकूलता वातावरण बन गया है। हमारे यहां पर परंपरा है। आइए घर वापसी करिए। हम सब एक साथ बैठकर राष्ट्र के निर्माण में चिंतन दें। यह उग्रवाद अलगाववाद को क्यूं पनपा रहे हो। क्यूं कट्‌टरवाद को यहां पर खड़ा करें। जो हमारी परंपरा है उनका निर्वाहन करें। आने वाला युग अपना ही है। एक अरब 45 करोड़ व्यक्ति संगठित होकर राष्ट्र के लिए चिंतन करेगे, छोटी-मोटी बातों और उग्रवाद, कट्टरवाद को नहीं बढ़ाएंगे तो भारत बहुत आगे पहुचेगा। महंत बोले- कट्‌टरवाद की तरफ जाओगे फिर जैसा करोगे वैसा भरोगे विधायक प्रतापपुरी ने कहा- हमारे क्षेत्र में बहुत ही छोटी जातियां है जो मुस्लिम समाज में चली गई थी। वह आज भी आने को तैयार है। ढाढ़ी परिवार है जिसमें कईयों ने घर वापसी की है। जैसे ही राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा हुई। बाड़मेर में ढाढ़ियों परिवार ने घर वापसी की और राम मंदिर बनाया। यह सबकुछ संभव है। ऐसा कुछ भी नहीं है। कट्‌टरवाद को छोड़ों आपके लिए द्वार खुले पड़े है। कट्‌टरवाद की तरफ जाओगे तो जैसे को तैसा, जैसा करोगे वैसा भरोगे। राष्ट्र और धर्म की जड़ों से जुड़े रहोगें जहां आपके पुरखे थे वहां आपके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:58 am

हिसार में चलती कार में लगी भीषण आग:धुआं निकलता देख कूदा ड्राइवर; डॉक्यूमेंट्स निकालने का नहीं मिला समय

हिसार की ग्रोवर मार्केट में देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सोमवार देर रात एक कार में आग लग गई। दरअसल, पड़ाव निवासी एक व्यक्ति अपनी रिट्ज कार से किसी काम जा रहा था। जब वह ग्रोवर मार्केट पहुंचा तो कार में से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते कार में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की व्यक्ति को कार से डॉक्यूमेंट व जरूरी सामान निकालने का समय नहीं पाया और कार कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जल गई। इसके बाद मौके पर डायल 112 पहुंची और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल की गाड़ी ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। व्यक्ति ने बताया कि उसकी पेट्रोल की कार है और अचानक इसमें आग लग गई। कार चालक ने बताया कि उसे खुद समझ नहीं आया कि उसकी कार में आग कैसे लग गई। उसने बताया कि वह किसी काम से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। मगर अचानक आग लग गई और उसे संभलने का मौका मिलता इससे पहले ही आग फैल गई। तस्वीरों में देखिए कार किस तरह जली...

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:57 am

भागीरथपुरा दूषित पानी कांड; दो मरीजों की हालत नाजुक:अब सात मरीजों में से तीन ICU में, एक वेंटिलेटर पर; आज हाई कोर्ट में सुनवाई

भागीरथपुरा दूषित पानी कांड में अब मरीजों की संख्या घटकर सात रह गई है। इनमें से तीन आईसीयू में हैं और एक वेंटिलेटर पर है। इनमें से भी दो की हालत काफी नाजुक है। वार्ड में एडमिट तीन मरीजों में से दो की हालत ठीक है और उन्हें आज डिस्चार्ज किया जा सकता है। उधर, इस मामले में लगी अलग-अलग जनहित याचिकाओं में आज इंदौर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। इसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअल उपस्थित होंगे। इस मामले में अब तक 450 से ज्यादा मरीज एडमिट हो चुके हैं। ऐसे ही 28 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच बॉम्बे हॉस्पिटल और तीन अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। क्षेत्र में डायरिया के मरीजों की संख्या एकदम कम हो गई है। रोजाना एक-दो मरीज ही आ रहे हैं और उन्हें भी एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ रहा है। क्षेत्र में एक दिन छोड़कर 30% हिस्से में पानी सप्लाय हो रहा है, लेकिन अभी लोग टैंकरों और आरओ का पानी ही उपयोग कर रहे हैं। दूसरी ओर 70% हिस्से में मुख्य पाइप लाइन का काम अंतिम चरण में है। यह काम इस माह पूरा होने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:57 am

कानपुर देहात में ऑन-ड्यूटी कोतवाल ने सांसद के पैर छुए:निजी स्कूल के कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी पर थे तैनात, अकबरपुर सांसद के सामने दंडवत हुए शिवली कोतवाल

कानपुर देहात में ऑन ड्यूटी शिवली कोतवाली प्रभारी प्रवीन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कोतवाली प्रभारी अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह मामला शिवली कोतवाली क्षेत्र के रंजीतपुर गांव का बताया जा रहा है, जहां एक निजी विद्यालय के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि सांसद देवेंद्र सिंह भोले निजी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कोतवाली प्रभारी प्रवीन सिंह सांसद के सामने दंडवत होकर नतमस्तक हो गए। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस नियमों के अनुसार, वर्दी में तैनात कोई भी पुलिसकर्मी केवल संविधान और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को ही सैल्यूट कर सकता है। किसी जनप्रतिनिधि या अन्य व्यक्ति के पैर छूना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। मामले में शिवली कोतवाली निरीक्षक प्रवीन सिंह यादव ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने बताया कि भाऊपुर स्थित एक इंटर कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान सांसद निकल रहे थे और वहां काफी भीड़ थी। इसी दौरान चलते हुए अचानक उनका पैर सांसद के पैर से टकरा गया। सांसद बुजुर्ग हैं, इसलिए उन्होंने उनके पैर पर लगे दाग को हाथ से साफ किया था। उनका दावा है कि उस समय उन्होंने कैप नहीं पहन रखी थी और वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:57 am

राजस्थान के धोरों में विदेशी पक्षियों का डेरा:रेगिस्तान में झील का नमकीन पानी पसंद आ रहा, बीकानेर में रिकॉर्ड टूटा; 25 हजार से ज्यादा पहुंचे

रूस, मंगोलिया और कजाकिस्तान से अफगानिस्तान के रास्ते भारत आने वाले साइबेरियन सारस (कुरजां) अब राजस्थान में भी ठिकाना बदल रहे हैं। भरतपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और चूरू के बाद बीकानेर के लूणकरणसर की वेटलैंड में इस बार 25 हजार से ज्यादा कुरजां आए हैं। यह संख्या पिछली बार के सभी रिकॉर्ड से ज्यादा है। ये करीब 26 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं। झुंड में उड़ते समय V आकार बनाते हैं। दिसंबर से फरवरी तक यहां रहने के बाद प्रवासी पक्षी फिर से साइबेरिया के लिए उड़ान भरते हैं। वे राजस्थान आने और फिर वापस जाने में करीब 10 हजार किलोमीटर तक की दूरी तय करते हैं। प्रवासी परिंदों को देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी यहां आ रहे हैं। परिंदों की अठखेलियों को कैमरे में कैद किया जा रहा है। 10 सालों में 50 गुना हुए कुरजांबीकानेर क्षेत्र में कुरजां का आगमन पिछले करीब 10 सालों से दर्ज किया जा रहा है। 2018 के बाद संख्या में स्पष्ट बढ़ोतरी दिखने लगी। पहले शुरुआती सालों में औसतन 500 से 700 कुरजां आते थे। तब ये छोटे-छोटे झुंडों में आती थीं। फिर इनकी संख्या 6 हजार तक पहुंची। इस बार करीब 25 हजार रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है। हर साल संख्या में 20 से 30 परसेंट की बढ़ोतरी हो रही है। इसका कारण है लूणकरनसर और आसपास के गांवों में इनकी बैठने की पर्याप्त व्यवस्था। -50 डिग्री से राजस्थान की गर्मी तक का सफरये प्रवासी पक्षी डेमोसाइल क्रेन (Demoiselle Crane) हैं, जो मंगोलिया, कजाकिस्तान और साइबेरिया (रूस) जैसे ठंडे क्षेत्रों से सितंबर-अक्टूबर में उड़ान भरते हैं। हजारों किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर ये पक्षी नवंबर के अंत तक राजस्थान पहुंचते हैं और फरवरी अंत तक यहीं रहते हैं। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार- इनके मूल देशों में सर्दियों के दौरान तापमान माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जिससे जीवन कठिन हो जाता है। यही कारण है कि अपेक्षाकृत अनुकूल मौसम वाले राजस्थान को ये पक्षी अपना ठिकाना बनाते हैं। 40 सालों से बीकानेर से जुड़ा है कुरजां का रिश्ताकुरजां पिछले करीब 40 सालों से बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में आ रहे हैं। लूणकरणसर क्षेत्र की खारे पानी की झील इन्हें विशेष रूप से पसंद है। खारे जल में पनपने वाले सूक्ष्म जलीय जीव, शैवाल और कीट कुरजां के प्राकृतिक आहार का अहम हिस्सा होते हैं। इसके साथ ही सेलेनाइट अयस्क भी कुरजां को पसंद आता है। कम मानव गतिविधि, उथला जल, खुले मैदान और पर्याप्त भोजन मिलने से यह क्षेत्र इनके लिए सुरक्षित प्रवास स्थल बन जाता है। 2024 में लूणकरणसर क्षेत्र वेटलैंड घोषितलूणकरणसर में इंदिरा गांधी नहर के सीपेज का पानी पहले आफत माना जाता था, लेकिन आज इसी पानी से बनी झील टूरिस्ट पॉइंट बन गई है। 25 हजार से ज्यादा कुरजां (साइबेरियन क्रेन) यहां डेरा डाले हुए हैं। पक्षियों के कलरव और हल्की सर्द हवाओं के बीच लूणकरणसर का ये पॉइंट टूरिस्ट को पसंद आ रहा है। बीकानेर-श्रीगंगानगर मार्ग पर नेशनल हाईवे के पास बना वेटलैंड सैलानियों को भी पसंद आ रहा है। सुबह और शाम के समय दूर तक पक्षियों की सामूहिक उड़ान और कलरव को सैलानी कैमरे में कैद कर रहे हैं। वर्ष 2024 में लूणकरणसर क्षेत्र को वेटलैंड घोषित किए जाने के बाद इसका पर्यावरणीय और पर्यटन महत्व और बढ़ गया है। यहां अब विभिन्न राज्यों और देशों से आने वाले अन्य प्रवासी पक्षी भी देखे जा रहे हैं। कई प्रजातियां ऐसी हैं, जो सामान्य तौर पर अन्य स्थानों पर कम ही दिखाई देती हैं। प्रशासन इस वेटलैंड को रामसर साइट का दर्जा दिलाने के प्रयास भी कर रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान और संरक्षण सुनिश्चित हो सके। जोधपुर, चूरू और भरतपुर से ज्यादा बीकानेर आएकुरजां जोधपुर संभाग के कई तालाबों और जलाशयों के आसपास देखे जा सकते हैं। चूरू का ताल छापर अभयारण्य और भरतपुर का केवलादेव घना पक्षी विहार इनके प्रमुख ठिकानों में शामिल रहा है। फलोदी और खीचन क्षेत्र कुरजां की बड़ी संख्या के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। हालांकि अब इन इलाकों में इनकी संख्या में गिरावट आई है, जबकि बीकानेर के लूणकरणसर में जबरदस्त बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई है। राजस्थान की लोक संस्कृति में कुरजां पर लिखे गए गीतराजस्थान की लोकसंस्कृति में कुरजां केवल एक पक्षी नहीं, बल्कि भावनाओं के संवाहक माने जाते हैं। लोक काव्य में विरहिणी पत्नी अपने प्रिय तक संदेश पहुंचाने के लिए कुरजां से गुहार लगाती है- कुरजां थे आकाश में, कित जावो की काम, इण घर रो संदेसड़ों, पहुंचावण उण धाम। लोकप्रिय लोकगीत “कुरजां ए म्हारो भंवर मिला देनी ए…” में भी कुरजां को बहन मानते हुए मन का संदेश प्रियतम तक पहुंचाने का जिक्र किया गया है। अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान में कम रुकते हैंसाहित्यकार और कुरजां पर रिसर्च कर रहे राजूराम बिजारणियां का कहना है कि साइबेरिया से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रास्ते कुरजां भारत आते हैं। लेकिन इन दोनों ही देशों में इनका शिकार होने के कारण ये इन दोनों देशों में अब कम ठहरते हैं। ये जल्द से जल्द भारत की सीमा में प्रवेश करते हैं, जहां इन्हें अनुकूल माहौल और भरपूर भोजन मिलता है। झील का नमकीन पानी आया पसंदबिजारणियां बताते हैं- लूणकरणसर झील में पानी नमकीन (खारा) है, जो कुरजां को टेस्टी लगता है। इस पानी के कारण भी ये पक्षी अब यहां स्थायी रूप से आने लगे हैं। यहां पर प्रजनन करते हैं और इसके बाद वापस अपने ठंडे प्रदेशों में पहुंच जाते हैं। इन महीनों में कजाकिस्तान, मंगोलिया में बर्फ जमने लगती है। ऐसे में वहां प्रजनन संभव नहीं हो पाता। खीचन में भीड़ बढ़ने का दबावखीचन (फलोदी) में कुरजां की संख्या अब कैरिंग कैपेसिटी से ज्यादा होने लगी है। नतीजा ये है कि कुरजां आसपास के नए सुरक्षित इलाकों की तलाश में बीकानेर की ओर शिफ्ट हुए हैं। खीचन में कुरजां को नियमित दाना डाला जाता है, प्रबंधन ज्यादा बेहतर है। पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने लगी है। वहीं लूणकरणसर में कुरजां को प्राकृतिक भोजन मिलता है। लूणकरणसर में खीचन की तरह कुरजां के निवास के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं है। हालांकि खीचन में सीमित क्षेत्र में ही कुरजां को रहना पड़ता है, लेकिन लूणकरणसर में बड़ा और खुला इलाका है। यही कारण है कि लूणकरणसर कुरजां हब बनता जा रहा है। कुरजां के लिए सुरक्षित वेटलैंड्स बने रेस्टिंग और फीडिंग साइटलूणकरणसर, नाल, कोलायत और आसपास के इलाकों में सिंचाई परियोजनाएं, बरसाती पानी के ठहराव और खेतों में बनी डिग्गियों के कारण वेटलैंड्स बढ़े हैं, जो कुरजां के लिए खास रेस्टिंग और फीडिंग साइट बन गए हैं। कुछ ग्रामीण इलाकों में शिकार न के बराबर, बिजली तारों से दुर्घटनाएं कम, अपेक्षाकृत शांत वातावरण होने से ये यह कुरजां के लिए सुरक्षित जोन बन रहा है। रबी फसल, चारे की उपलब्धता और खेतों में बचा अनाज ही कुरजां के लिए पर्याप्त भोजन है। -------- विदेशी मेहमानों के राजस्थान पधारने की ये खबरें भी पढ़िए... साइबेरियन पक्षियों के लिए घर को बनाया टूरिस्ट स्पॉट:3 हजार को बचाया, पेशे से मजदूर सेवाराम की पक्षी सेवा के किस्से अमेरिका तक पहुंचे खीचन (फलोदी) के 43 साल के सेवाराम। जैसा नाम, वैसा काम। पेशे से मजदूर सेवाराम 27 साल से पक्षियों की सेवा में जुटे हैं। इस दौरान 3 हजार कुरजां का रेस्क्यू किया। इनके प्रयासों से पक्षियों की राह में आने वाले बिजली के तार भी अंडरग्राउंड हो गए। पढ़ें पूरी खबर.... धौलपुर के वेटलैंड एरिया में मिले देसी-विदेशी पक्षी, दमोह में गिद्धों की पांच प्रजातियां दिखीं धौलपुर जिले के वेटलैंड क्षेत्रों में गिद्ध, पाइड एवोसेट, ग्रे लेग गूज, कॉटन पिग्मी गूज, कॉमन पोचार्ड समेत देसी और विदेशी पक्षियों की कई प्रजातियां दिखी हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से आए 15 सदस्यीय पक्षी विशेषज्ञ टीम ने जिले में पक्षियों की गणना की। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:56 am

सड़कों पर बरसी 'गुलाब' की सुंगध:चालान नहीं, रेड रोज देकर ट्रैफिक पुलिस ने जीता दिल, झुंझुनूं पुलिस की अनूठी पहल; पीरू सिंह सर्किल पर बस चालकों और राहगीरों को सिखाया

सड़कों पर अक्सर पुलिस को देखते ही चालान के डर से नजरें चुराने वाले वाहन चालकों के लिए इस बार नजारा कुछ बदला-बदला सा था। ट्रैफिक पुलिस ने कड़ाई के बजाय 'गांधीगिरी' का रास्ता चुना। शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने नियम तोड़ने वालों के हाथ में चालान थमाने के बजाय लाल गुलाब (Red Rose) भेंट किए, जिसे देख वाहन चालक न केवल चकित रह गए बल्कि अपनी गलती का अहसास कर भविष्य में नियमों के पालन की शपथ भी ली। ट्रैफिक इंचार्ज राधेश्याम सांखला ने बताया कि रेड रोज देकर समझाइश करने के पीछे का उद्देश्य जनता के मन से पुलिस का डर निकालकर सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाना है। जब पुलिस ने फूल भेंट किए, तो वाहन चालकों ने भी मुस्कुराते हुए यातायात नियमों को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का वादा किया। पीरू सिंह सर्किल पर खास 'समझाइश' अभियान ट्रैफिक इंचार्ज राधेश्याम सांखला के नेतृत्व में पीरू सिंह सर्किल पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टीआई के नेतृत्व में पुलिसकर्मी श्रवण कुमार, धनराज व अन्य जवानों ने निजी बस चालकों और दोपहिया वाहन चालकों को रोककर उनसे संवाद किया। हेलमेट की महत्ता: दोपहिया वाहन चालकों को सिर की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाने की अपील की गई। सीट बेल्ट और स्पीड: कार और बस चालकों को सीट बेल्ट बांधने और निर्धारित गति सीमा (Speed Limit) में वाहन चलाने के निर्देश दिए गए। MV Act की जानकारी: ट्रैफिक कर्मियों ने वाहन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) की बारीकियों से अवगत कराया ताकि वे अनजाने में होने वाली गलतियों से बच सकें।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:56 am

कोटा में ओले गिरे:ग्रामीण क्षेत्र में आधे घंटे तेज बरसात हुईं, शहर में बादल छाए, तीन बाद फिर बदलेगा मौसम

कोटा में आज फिर मौसम बदल गया है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सुबह के वक्त बादल छाए रहे। 8 बजे बाद ग्रामीण क्षेत्र के मंडाना, चारचौमा, किशोरपुरा इलाके में तेज हवा के साथ बारिश हुई। मंडाना में ओले भी गिरे। अचानक से मौसम में बदलाव होने से गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज बरसात आंधी का अलर्ट जारी किया है। आंधी बारिश का दौर रुकने के बाद कोहरा रहेगा इसके बाद 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच एक और नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से बारिश हो सकती है। मंडाना में सुबह 8 बजे करीब तेज हवा चली ओर अचानक से बारिश हुईं।बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश का दौरे करीब आधे घंटे चला। यही स्थिति चारचौमा व किशोरपुरा में भी देखने को मिली। यहां भी बारिश हुई। बारिश होने से फसलों के खराब होने की आशंका बढ़ गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:55 am

गुरुग्राम सदर बाजार में जलभराव, गड्ढे से बढ़ी परेशानी:दुकानों की नींव में घुसा पानी; एहतियातन काटी गई बिजली, ठेकेदार पर आरोप

गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके में पिछले कई दिन से पानी का रिसाव जारी है। इस लीकेज के कारण सड़क पर एक गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे राहगीरों और बाजार आने वाले ग्राहकों को परेशानी हो रही है। सड़क पर जमा पानी यातायात बाधित कर रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहा है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार गड्ढे से लगातार पानी बहने के कारण आसपास की दुकानों की नींव कमजोर हो रही है। एक दुकानदार कृष्ण ने बताया कि पानी उसकी दुकान के बेसमेंट में घुस गया है, जिससे सामान खराब हो गया है और व्यापार ठप होने की कगार पर है। दुकानों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा दुकानदारों को आशंका है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो दुकानें ढह सकती हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, एहतियात के तौर पर क्षेत्र से गुजरने वाली 11000 वोल्ट की बिजली लाइन को बंद कर दिया गया है। इसके चलते दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे व्यापारिक गतिविधियां और अधिक प्रभावित हो रही हैं। अधिकारी और ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे दुकानदारों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी मौके पर आते हैं, लेकिन केवल निरीक्षण कर लौट जाते हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद सीवर लीकेज और सड़क पर बने गड्ढे की मरम्मत नहीं की गई है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है ताकि क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल हो सके और किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:55 am

जमशेदपुर में हाइवा से टकराई बाइक,मौके पर एक की मौत:खड़े हाइवा के पीछे घुसी तेज रफ्तार बाइक, पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल

जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हाता मुख्य मार्ग पर थाना से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुए इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक हाइवा के पीछे-पीछे एक बाइक तेज रफ्तार से चल रही थी। इसी दौरान हाइवा सड़क किनारे खड़ा हुआ। हाइवा अभी खड़ा ही हुआ था कि तेज रफ्तार बाइक पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घायल युवक अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने संभाला मोर्चा दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुंदरनगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं, मृतक युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर काफी देर तक लोगों की भीड़ जुटी रही, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाया। इस बीच दुर्घटना के कारण हाता मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। हाइवा चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस बताया जा रहा है कि हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही और तेज गति के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:54 am

देवास में बादल छाए, न्यूनतम तापमान 12°C दर्ज:मौसम विभाग ने आज और कल बारिश का अनुमान जताया

देवास में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मंगलवार सुबह आसमान में काले बादल छाए रहे, जिसके चलते मौसम विभाग ने आज और कल बारिश का अनुमान जताया है। पिछले दो दिनों की तुलना में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था, यानी अधिकतम तापमान में 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव हो रहा है। आसमान में बादल छाए रहने से पारे में वृद्धि हुई है। जैसे ही बादल हटेंगे, ठंड का दौर फिर से बढ़ने की संभावना है। कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल फसलों के लिए मौसम अनुकूल है। किसानों को कोहरे की स्थिति में अपने खेतों के आसपास हल्का धुआं करने की सलाह दी गई है। अभी तक फसलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:54 am

शिवपुरी में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां:गणतंत्र दिवस समारोह में आईटीबीपी रही अव्वल, विजेताओं को मिले सम्मान

शिवपुरी जिले के पोलो ग्राउंड में 77वां गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों और विभागों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विजेताओं को शील्ड प्रदान की। समारोह में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। इन्हें दिए गए पुरस्कारपरेड प्रदर्शन में सशस्त्र बल श्रेणी के तहत आईटीबीपी ने पहला स्थान प्राप्त किया। 18वीं वाहिनी एसएएफ दूसरे और मध्यप्रदेश पुलिस (पुरुष) तीसरे स्थान पर रही। निशस्त्र बल सीनियर वर्ग में वन विभाग को प्रथम स्थान मिला, जबकि एनसीसी बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी दूसरे और एनसीसी बालक स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी तीसरे स्थान पर रहे। निशस्त्र बल जूनियर वर्ग में एनसीसी बालक ने पहला, स्काउट ने दूसरा और गाइड ने तीसरा स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन स्कूल के बच्चों को पुरस्कार मिलेसांस्कृतिक कार्यक्रमों में माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी की टीम को पहला पुरस्कार मिला। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को दूसरा और किड्स गार्डन स्कूल व शिवपुरी पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार दिया गया। वहीं चलित झांकियों में नगर पालिका शिवपुरी की झांकी प्रथम रही। महिला एवं बाल विकास विभाग और जल संसाधन विभाग को दूसरा तथा कृषि विभाग शिवपुरी को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी विजेता विभागों, संस्थानों और प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया और गणतंत्र दिवस समारोह का सफल समापन हुआ।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:52 am

अवैध खनन पर डीएसटी की बड़ी कार्रवाई:फिल्मी स्टाइल में रेड डालने पहुंची पुलिस,बनास नदी में अवैध खनन करते 3 डंपर 5 जेसीबी व 13 ट्रैक्टर जब्त

भीलवाड़ा के जहाजपुर में बनास नदी से अवैध खनन एवं अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने आज तड़के फिल्मी स्टाइल में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।टीम ने फिल्मी स्टाइल में डम्पर में बैठकर नदी पार की, जबकि दूसरी ओर स्कॉर्पियो में टीम के दूसरे मेंबर पहले से मौजूद रहे। दोनों तरफ से घेरकर की कार्रवाई दोनों ओर से घेरकर की गई इस कार्रवाई में अवैध खनन में शामिल 5 जेसीबी मशीनें, 3 डम्पर और 13 ट्रैक्टर जब्त किए हालांकि इस कार्रवाई में एक भी बजरी माफिया को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई, फिलाहल पुलिस ने अवैध खनन में शामिल इन सभी वाहनों को थानों में खड़ा कराया ओर माइनिंग डिपार्टमेंट को सूचित किया है। जहाजपुर ओर पंडेर में खड़े करवाए जब्त वाहन जहाजपुर थाना क्षेत्र में बनास नदी में अवैध खनन ओर परिवहन की सूचना पर डीएसटी ने जहाजपुर थाना क्षेत्र में बनास नदी के क्षेत्र में अवैध खनन ओर परिवहन की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से करीब डंपर,जेसीबी ओर ट्रेक्टर जब्त किए हैं।इनमें से 3 जेसीबी, 3 डम्पर एवं 10 ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़े करवाए गए, जबकि पंडेर थाना क्षेत्र में 2 जेसीबी और 3 ट्रैक्टर रखवाए। माइनिंग डिपार्टमेंट को सूचित किया कार्रवाई की सूचना मिलते ही अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने माइनिंग डिपार्टमेंट को सूचना दी है आगे की कार्रवाई उनके द्वारा की जाएगी। जिला प्रशासन ओर पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:51 am

पुलिस को बस प्रमोशन चाहिए...चाहे गरीब के बच्चे भीख मांगे:दोनों युवक की मां ने बताई पूरी कहानी, अलीगढ़ पुलिस ने की थी फर्जी गिरफ्तारी

'बेटे में जेल से छुड़वाने के लिए अब तक मेरे 85 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। पुलिस वालों को बस अपना पद और प्रमोशन बढ़ाना है, चाहे गरीब के बच्चे भीख मांगे'- सोनू की मां राजकुमारी। 'कपिल के पिता पैरालिसिस से पीड़ित हैं। हमारे पास वकील को देने के लिए पैसे तक नहीं हैं। मैं बीमार पति की सेवा करूं या जेल में बंद बेगुनाह बेटे के लिए दर-दर भटकूं'- कपिल की मां ममता। यह कहना है अलीगढ़ के उन दो युवकों की मां का, जिन्हें पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में जेल भेज दिया। 54 दिन बाद दोनों की गिरफ्तारी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे हैं। वीडियो में दिखाई देता है कि पुलिसकर्मी खुद ही दोनों युवकों की जेब में चाकू और मोबाइल रखते हैं। इसके बाद कैमरे के सामने युवकों को भागने के लिए कहा जाता है, जिससे यह दिखाया जा सके कि पुलिस ने उन्हें पीछा करके पकड़ा है। मामला सामने आने के बाद 2 दरोगा और 2 सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं, दोनों युवक अभी भी जेल में ही है। इस मामले में दैनिक भास्कर की टीम ने 2 युवकों के परिजनों से बात की। सोनू की मां बोलीं- अब तक मेरे 85 हजार खर्च रुपए खर्च हो चुकेसोनू की मां राजकुमारी ने कहा- मेरा बेटा सोनू गाड़ी चलाने का काम करता है। वह गाड़ी चलाकर घर आया था और सो रहा था। इसी बीच 4-5 पुलिसकर्मी घर पहुंचे और उसे सोते हुए ही उठा ले गए। उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस सोनू को शेखूपुर के पास कमांडर के घर के पीछे ले गई। वहां पर उसे डराया-धमकाया गया, फिर उसे एक बड़ा चाकू और चोरी का मोबाइल थमाकर जबरन वीडियो बनाया गया। 3 दिनों तक सोनू को अकराबाद थाने में अवैध रूप से हिरासत में रखा गया और उसे बेरहमी से मारा-पीटा गया। मेरे बेटे को मजबूर किया गया कि वह कैमरे पर यह बोले कि हम अड्डे पर रोज लूट करते हैं। अब तक बेटे में जेल से छुड़वाने के लिए अब तक मेरे 85 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। पुलिस वालों को बस अपना पद और प्रमोशन बढ़ाना है, चाहे गरीब के बच्चे दागी बन जाएं या उनके मां-बाप सड़क पर भीख मांगे। ​कपिल की मां बोली- मेरे बेटे को एनकाउंटर की धमकी दी थी वहीं, कपिल की मां ममता ने कहा- मेरे परिवार में उस समय खुशी का माहौल था। बहू की डिलीवरी के लिए हम लोग अस्पताल में थे। इसी दौरान पुलिस मेरे बेटे कपिल को घर से उठा ले गई। कपिल के पिता पैरालाइसिस के मरीज हैं और घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। मुझे बेटे को पुलिस के ले जाने की जानकारी उसके छोटे भाई से मिली। इसके बाद पुलिसवालों ने कपिल पर चाकू और मोबाइल चोरी का अपराध कबूल करने का दबाव बनाया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे पैर में गोली मारने की धमकी दी गई। डर और दबाव में पुलिस ने उसके हाथ में मोबाइल और बड़ा सा चाकू थमाकर वीडियो बनाया और उसे अपराधी साबित कर जेल भेज दिया। हमारे पास तो वकील करने तक के पैसे नहीं हैं। समझ नहीं आता कि मैं बीमार पति की सेवा करूं या जेल में बंद बेगुनाह बेटे के लिए दर-दर भटकूं। ​अब जानिए पूरा मामला... पहले देखिए तस्वीरें... अब पढ़िए पूरा मामला... वायरल वीडियो में अकराबाद थाने के दरोगा रोहित सिद्धू, अलखराम, सिपाही मनोज कुमार और अमित कुमार दिखाई दे आ रहे हैं। पहले दरोगा अलखराम एक युवक की जैकेट में चाकू रखवाते हैं। जबकि सिपाही अमित दूसरे युवक की कमर में चाकू लगाता है। इसके बाद सिपाही मनोज ने युवक की जेब में मोबाइल रखवाया। फिर उसने कहा- साहब इन्हें थोड़ा आगे हल्के कदमों से चलने दो, फिर गाड़ी से पकड़ेंगे। तभी वीडियो सही बनेगी। पुलिस देखकर थोड़ा भागना भी चाहिए। इसके बाद युवकों को पकड़ा गया, दरोगा रोहित के इशारे पर तलाशी ली गई। पहले मोबाइल निकाला जाता है और युवक से कहलवाया जाता है कि उसने दुकान से चोरी किया है। फिर कमर से चाकू बरामद दिखाया जाता है। दूसरे युवक से भी इसी तरह चाकू निकलवाकर सवाल-जवाब किए जाते हैं। पुलिस वाले दूसरा वीडियो भी बनाते हैंवीडियो बनने के बाद पुलिसकर्मी आपस में फुटेज चेक करते हैं कि कोई कमी तो नहीं रह गई। इसके बाद युवकों के हाथों में मोबाइल और चाकू देकर दूसरी वीडियो भी बनाते हैं। अंत में दरोगा अलखराम युवकों के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पूरा दृश्य किसी युवक ने छत से चुपके से मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। यह वीडियो करीब 54 दिनों तक वायरल किया गया है। गुडवर्क के लिए पुलिस ने रचा नाटक घर से उठाकर जंगल में रची गई साजिश मामले का खुलासा होने पर परिजनों ने पुलिस पूछताछ में बताया- हम लोग पनैठी में रहते हैं। मेरे बेटे सूरज गौतम और सोनू को पुलिस ने 1 दिसंबर 2025 को घर से हिरासत में ले लिया था। फिर उन्हें जंगल की ओर ले जाकर जेब में चोरी के मोबाइल और पैंट में चाकू छिपाए गए। फिर फर्जी बरामदगी दिखाकर 2 दिसंबर को गुडवर्क के तौर पर गिरफ्तारी दिखाई गई। इसके बाद पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया था कि रविवार शाम गश्त के दौरान नानऊ नहर की पटरी से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। उनके पास से दो चोरी के मोबाइल और दो अवैध चाकू बरामद हुए। लेकिन वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिन के उजाले में पूरी स्क्रिप्ट रची जाती दिख रही है, जिससे पुलिस के दावे सवालों के घेरे में आ गए हैं। एसपी बोले- सभी पहलुओं पर हो रही जांचइस बारे में एसपी देहात अमृत जैन ने कहा- वीडियो सामने आने के बाद चारों पुलिसकर्मियों को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। 48 घंटे में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश मिले हैं। समय से रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी जाएगी। -------------------- ये भी पढ़ें- मां ने पतंग उड़ाने से रोका, छात्र ने जान दी:मेरठ में दोस्तों के सामने डांट दिया था; दूसरी मंजिल पर शव लटका मिला मेरठ में मां ने 9वीं के छात्र को पतंग उड़ाने से रोका, तो उसने जान दे दी। घर की दूसरी मंजिल के कमरे में उसका शव फंदे पर लटका मिला। वह 3 दिन से ज्यादा पतंग उड़ा रहा था। जिसकी वजह से मां ने उसे दोस्तों के सामने डांट दिया था। इससे नाराज होकर सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह कमरे में गया। दोपहर 12.30 बजे जब उसके दोस्त कमरे में गए, तो उसका शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर अस्पताल भेजा। घटना नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 शास्त्रीनगर की है। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:50 am

ट्रेफिक पुलिस की पार्किंग से स्कूटी चोरी:अभय कमांड में कार्यरत पुलिसकर्मी की बाइक उठाकर ले गए चोर, वो भी स्टाफ पार्किंग से

पूरे बीकानेर शहर में सड़क और गली तक पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखने वाले अभय कमांड की महिला पुलिस कर्मचारी की बाइक चोर उठाकर ले गए। ये चोरी किसी आम रास्ते से नहीं बल्कि ट्रेफिक पुलिस थाना परिसर में ही स्थित स्टाफ पार्किंग से हुई है। अब मामला दर्ज करके पुलिस छानबीन कर रही हे। जयनारायण व्यास काॅलोनी थाने में महिला पुलिसकर्मी शीतल नाथ ने एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसकी जांच एएसआई विनोद कुमार को सौंपी गई है। एफआईआर में शीतल नाथ ने पुलिस को बताया कि वो वर्तमान में अभय कमांड कंट्रोल में काम कर रही है। 24 जनवरी को दोपहर की पारी में पहुंची तो उसने अपनी स्कूटी ट्रेफिक पुलिस की स्टाफ पार्किंग में रखी थी। इसके बाद वो ऑफिस में चली गई। रात नौ बजे अपनी डू़यटी पूरी करके वो वापस घर जाने के लिए पार्किंग स्थल पर पहुंची तो वहां स्कूटी नहीं थी। अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। काफी देर ढूंढने के बाद भी स्कूटी नहीं मिली। ऐसे में 26 जनवरी को उसने इस आशय की एफआईआर दी है। दरअसल, बीकानेर में अभय कमांड और ट्रेफिक पुलिस थाना एक ही परिसर में है। अभय कमांड का परिसर पहली मंजिल पर है। ऐसे में स्टाफ ट्रेफिक पुलिस के पार्किंग का उपयोग करता है। अब इसी परिसर से स्कूटी चोरी हो गई। जिस थाने पर पूरे शहर की पार्किंग की जिम्मेदारी है और जिस अभय कमांड के पास पूरे शहर पर नजर रखने की जिम्मेदारी है, वहीं से चोरी की घटना चर्चा का विषय बन गई है। मामले की जानकारी नहीं : यातायात निरीक्षक उधर, यातायात निरीक्षक नरेश निर्वाण ने बताया कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। उनके ध्यान में नहीं लाया गया है कि स्कूटी परिसर से चोरी हुई है। फिर भी मामले का पता किया जाएगा। थाना काफी लंबा चौड़ा है, पार्किंग से बाहर किसी ने गाड़ी रखी है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:49 am

वाराणसी में UGC के विरोध में BJP बूथ-अध्यक्ष का इस्तीफा:अध्यक्ष को पत्र भेजकर लिखा-आने वाली पीढ़ियों के भविष्य बचाने का कदम

वाराणसी में UGC कानून के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के अंदर विरोध और बगावत शुरू हो गई है। भाजपा में प्राथमिक से लेकर शीर्ष इकाई तक कानून के खिलाफ सुगबुगाहट तेज हो गई है। बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे के बाद पार्टी के नेताओं ने विरोधी स्वर बुलंद किए हैं BJP संगठन की सबसे छीटा टीम बूथ-अध्यक्ष ने कानून के खिलाफ क्रांतिकारी कदम उठाया है। बनारस के चिरईगांव मंडल के पचरांव बूथ अध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा ने कानून की खिलाफत करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। पत्र मिलते ही उसे वापस लेने और डिलीट करने का दबाव भी बनने लगा। इस्तीफे से पहले विकास मिश्रा ने पार्टी के कई नेताओं से वार्ता कर सवाल उठाए लेकिन हर किसी ने उत्तर देने की जगह खामोश रहने की प्रेरणा दी, इसके बाद विकास ने कानून को पूरी तरह से उनके समाज के विरोध बताकर मंडल अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा दिया। सबसे पहले पढ़िए विकास का इस्तीफा... विकास मिश्रा ने बताया कि उनका परिवार कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है और वर्तमान में भाजपा के चिरईगांव मंडल में बूथ अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे। इस बूथ पर पिछले लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव में भी भूमिका निभाई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष को भेजे पत्र में बताया कि मैं भाजपा के बूथ अध्यक्ष पदपर कार्यरत हूं, पार्टी द्वारा वर्तमान में UGC एवं SC/ST ACT जैसे काले कानून के समर्थन एवं लागू किए जाने की नीति से मैं पूरी तरह असहमत हूं। ये कानून समाज में विभाजन पैदा करने वाले हैं। मेरे वैचारिक, सामाजिक एवं नैतिक सिद्धांतों के विरुद्ध हैं। ऐसे निर्णयों के साथ जुड़े रहना मेरे आत्मसम्मान और विचारधारा के खिलाफ है। मैं यह स्पष्ट करता हूं कि ऐसे निर्णय का समर्थन नहीं कर सकता और इसी कारण अपने बूथ अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं। कानून से फंसेंगे सवर्ण, सरकार वापस ले बिल विकास मिश्रा ने बताया कि हम सरकार के बिल से आहत है और इसके लिए ही इस्तीफा दिया है। अब तक इस कानून से स्पष्ट है कि इससे केवल सवर्ण समाज का उत्पीड़न होगा और कानून के फंदे में आकर सवर्ण छात्र-छात्राएं फंसेगे। इसमें कही नही बताया गया कि झूठी शिकायत करने वाले पर क्या कार्रवाई होगी। सरकार अपने इस बिल को वापस ले, वरना आंदोलन बढ़ता जाएगा। भाजपा की बूथ टीम के सदस्य सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि सरकार सवर्ण को प्रताड़ित करने के लिए योजनाएं ला रही है। यूजीसी वापस ले वरना सरकार हमें आतंकवादी घोषित देश निकाला कर दे। अब तक कई क्रांतिकारी ब्राह्मण या सवर्ण हुए देश के लिए जान न्यौछावर कर दी लेकिन अब आने वाला कानून इनका उत्पीड़न होगा। फर्जी मुकदमा लाने वाले को आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया जाए। लेकिन कानून से सवर्णों का हित गायब है। एक देश एक कानून पर फेल हुए, पीओके पर कब्जा कर रहे थे वो भी नहीं ला पाए। अब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हमारे बच्चों के खिलाफ कानून ला रहे हैं। हमने बीजेपी को सुरक्षा के लिए वोट दिया था, हमारे परिवार को सुरक्षा मिलेगी लेकिन अब बीजेपी काटा बन रही है। हम किसी के गुलाम नहीं है और अब बीजेपी की गलत नीति का विरोध करेंगे। हमें कोई आरक्षण मिलेगा नहीं, हमें उम्र की सीमा में भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:49 am

नरसिंहपुर में कार पलटी, चार किशोर घायल:दो घायलों को सीटी स्कैन के बाद निजी अस्पताल रेफर किया

नरसिंहपुर में सोमवार रात बायपास रोड स्थित महर्षि स्कूल के पास एक कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में नगर के चार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उनका सीटी स्कैन कराया गया। इसके बाद उन्हें लक्ष्मी नारायण अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अन्य दो घायल किशोरों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। ये हुए घायल घायलों की पहचान कृष्णा तिवारी, अंश दुबे, सहज राजपूत और अर्णव जाट के रूप में हुई है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी गुड्डू जाट ने बताया कि कर बहुत स्पीड में आ रही थी पांच बच्चे कर में सवार थे एक को कम छोटे आई है बाकी चार बच्चों को अधिक चोटे हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:48 am

RTO इंस्पेक्टर की अवैध वसूली गैंग बेनकाव:दलालों से बंधा था कमीशन, लिस्ट के आधार पर होती थी वसूली; एसीबी ने किया खुलासा

परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसको लेकर एसीबी ने बड़ा खुलासा किया है। एक आरटीओ इंस्पेक्टर ने सुनियोजित तरीके से अवैध वसूली की पूरी गैंग खड़ी कर रखी थी, जिसमें दलालों का फिक्स कमीशन तय था। वाहनों, लाइसेंस और अन्य कामों की एक तय लिस्ट के आधार पर रिश्वत की रकम वसूली जाती और सीधे इंस्पेक्टर तक पहुंचाई जाती थी। परिवहन विभाग में चल रहा ये अवैध वसूली के खेल का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने खुलासा किया है। अवैध वसूली के खिलाफ मामला दर्ज कर एसीबी की ओर से सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। एसीबी की जांच में राजस्थान के हाई-वे पर आरटीओ इंस्पेक्टर के अवैध वसूली गैंग खड़ी करना का सामने आया है। अवैध वाहन और ओवर लोडिंग वाहनों की लिस्ट के आधार पर दलालों की ओर से अवैध वसूली की जाती थी। सर्विलांस पर खुली पोलएसीबी में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, एसीबी मुख्यालय को सूचना मिली कि राजस्थान के हाईवे पर आरटीओ के नाम पर रिश्वत की अवैध वसूली का बड़ा खेल चल रहा है। परिवहन विभाग (आरटीओ) के सरकारी अधिकारी/कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एसीबी के सामने परिवहन विभाग के लिए अवैध वसूली में ऋषिराज सिंह, विक्रम प्रताप सिंह और निर्मल का नाम सामने आया। एसीबी की ओर से तीनों आरोपियों के कॉल को सर्विलांस पर लिया एसीबी की ओर से तीनों आरोपियों के कॉल को सर्विलांस पर लिया गया। बातचीत के तथ्यों के आधार पर जगजीत सिंह उर्फ जगत बन्ना, प्रदीप सिंह जोधा और विक्रम प्रताप सिंह के एक अन्य मोबाइल नंबर भी शामिल होना मिला। एसीबी ने छहों मोबाइल नंबर के सर्विलांस पर लेने पर अवैध वसूली की पोल खुली। रिश्वत में अवैध वसूली का खेल एसीबी की जांच में सामने आया कि अजमेर, ब्यावर और केकड़ी में तैनात परिवहन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी की ओर से मध्यस्थ आरोपी दलालों के जरिए ओवर लोडिंग व्यवसायिक वाहनों और अवैध वाहनों के परिवहन पर नियमानुसार कोई कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई नहीं करने की एवज में अवैध रूप से वाहन ऑनर/ड्राइवर से रिश्वत ली जा रही है। लोकसेवकों और दलालों की ओर से आपस में मिलीभगत कर अवैध रूप से ओवरलोडिंग/अवैध वाहनों से परिवहन करने पर मासिक बंधी और प्रति वाहन नियमित तौर पर रिश्वत ली जा रही है। दलालों के जरिए ओवर लोडिंग व्यवसायिक वाहनों और अवैध वाहनों के परिवहन पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में रुपए वसूले जाते थे। रिश्वत के तौर पर परिवहन निरीक्षक (आरटीओ इंस्पेक्टर) जल सिंह के लिए रुपए इकट्ठे किए जाते थे। इकट्ठा की गई रकम को आरोपी ऋषिराज सिंह की ओर से प्राइवेट व्यक्ति (दलाल) प्रदीप सिंह जोधा को भी आरटीओ इंस्पेक्टर जल सिंह को देने के लिए ब्यावर में किसी स्थान पर देता है। दलालों के जरिए चला रहे थे कॉल सेंटर जांच में सामने आया है कि दलाल वाहन ड्राइवरों से ओवरलोडेड वाहनों और अन्य कमियां मिलने पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में अवैध वसूली कर रिश्वत पहुंचा रहे थे। पेमेंट का लेन-देन मोबाइल मैसेजिंग, डिजिटल पेमेंट और हाईवे ढाबों के जरिए हो रहा था। दलाल अलग-अलग मोबाइल का यूज कर कॉल सेंटर जैसी व्यवस्था चला रहे थे, जिसमें वाहन नंबर फॉरवर्ड कर रिश्वत के रुपए का लेन-देन आसान बनाया जाता है। एसीबी टीमों की ओर से संदिग्धों की लेन-देन को लेकर निगरानी की गई। काफी समय निकलने के बाद भी रिश्वत में ली अवैध वसूली रकम का लेन-देन नहीं हो रहा था। इसके बारे में एसीबी की ओर से जानकारी की गई। पता चला कि वर्तमान में आरटीओ इंस्पेक्टर जल सिंह का ट्रांसफर होने से दलालों की ओर से 3-4 दिन में अवैध रूप से वसूले रुपए खुद के पास ही रखे हुए है। आरटीओ इंस्पेक्टर के ट्रांसफर होने पर चले जाने के बाद कम रकम देनी पड़ेगी। कोड वर्ड में देते थे सूचना डीआईजी अनिल कयाल के सुपरविजन में ब्यूरो की 12 टीमों ने ब्यावर, नसीराबाद, विजयनगर, केकड़ी, किशनगढ़ और अजमेर ऑफिस के अधिकारियों, कर्मचारियों और निजी दलालों के 11 ठिकानों पर अचानक तलाशी ली। सर्च के दौरान होटल शेरे पंजाब (ब्यावर), जगदम्बा टी स्टॉल (नसीराबाद) और होटल आरजे-01 (नसीराबाद) के पास हाईवे से गुजरने वाले वाहनों से परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी से मिलीभगत कर निजी दलालों की ओर से अवैध वसूली करना पाई गई। दलाल विक्रम सिंह पिपरोली और संजय यादव कैश और पेटीएम से पैसा देकर उड़नदस्ते को कोड वर्ड में सूचना देते थे। सर्च में मिली वाहनों की लिस्ट जब मांगलियावास अजमेर स्थित ऋषिराज सिंह के घर की तलाश ली गई। तो तलाशी में संदिग्ध ऋषिराज के घर पर डॉक्यूमेंट और कैश बरामद हुआ। उसकी पत्नी के मोबाइल में भी व्यवसायिक वाहनों/ट्रकों के रजिस्ट्रेशन नंबरों की लिस्ट और स्केनर की फोटो (वॉट्सऐप) पर भेजी मिली। एसीबी कार्रवाई में आरटीओ इंस्पेक्टर जल सिंह मीणा की ओर से दलाल ऋषिराज सिंह, विक्रम प्रताप सिंह उर्फ विक्रम बन्ना उर्फ बंटी, निर्मल कुमार उर्फ संजय यादव और अन्य के जरिए अवैध वसूली कर रिश्वत लेना पाया गया। प्राइवेट व्यक्ति महेन्द्र प्रजापत, सुनील प्रजापत, मनोहर नायक और सोनू के जरिए ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट बनाकर प्रति वाहन 800 रुपए प्रति चक्कर रिश्वत लेते थे। महेन्द्र, सुनील, मनोहर, सोनू और राधा स्वामी होटल दलाल विक्रम बन्ना के लिए अवैध वसूली के रुपए लेते थे। एसीबी ने सुनील और महेन्द्र से वाहनों की लम्बी लिस्ट भी जब्त की है। ऋषिराज सिंह की ओर से वसूली के 1100 से 1500 रुपए तक रिश्वत लेकर आरटीओ इंस्पेक्टर जल सिंह को देना पाया गया है। जांच में पाया गया कि इंस्पेक्टर जल सिंह ने ही कमिशन पर हाई-वे पर दलालों की फौज अवैध वसूली के लिए खड़ी कर रखी थी। आरटीओ इंस्पेक्टर सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच अधिकारी (एसीबी) एडिशनल एसपी ज्ञान प्रकाश नवल का कहना है- मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। आरटीओ इंस्पेक्टर सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। ये खबर भी पढ़िएहोमगार्डों से हर महीने 1-2 हजार रिश्वत लेता था कमांडेंट:3 हजार रुपए ज्यादा वाली ड्यूटी में मासिक बंधी लेता, नहीं मिलने पर अफसरों के घर ड्यूटी पर लगाता जयपुर एसीबी की टीम ने 7 जुलाई को होमगार्ड के कमांडेंट नवनीत जोशी (47) और कंपनी कमांडर चंद्रपाल सिंह (58) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। नवनीत जोशी के खिलाफ कई बार होमगार्ड के जवानों ने भ्रष्टाचार और बंधी की शिकायत मुख्यालय तक की थी। लेकिन विभाग की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। होमगार्ड जवान को वर्दी की ड्यूटी देने के लिए आरोपी 1 हजार रुपए से 2 हजार रुपए तक की बंधी हर माह लिया करते थे। (पढ़िए पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:47 am

साइड देने की बात हुआ विवाद:बाइक सवार ने टेंपो ड्राइवर को गोली मारी, घायल को किया जयपुर रेफर

खंडार उपखंड क्षेत्र के बालेर रोड स्थित परसीपुरा मोड़ के पास सोमवार शाम बाइक व टेंपो के बीच साइड न देने को लेकर विवाद हो गया। यहां साइड नहीं देने से नाराज़ बाइक सवार बदमाश ने टेंपो ड्राइवर उत्तम पुत्र मुरारी मीणा (27) निवासी बहरावंडा कला पर फायर कर दिया। जिससे यहां सनसनी फ़ैल गई। गोली लगने से टेंपो ड्राइवर का हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हड्डी टूट गई। घायल को पहले सवाई माधोपुर और बाद में जयपुर रेफर किया गया है। साइड देने की बात पर‌ हुआ था विवाद जानकारी के अनुसार उत्तम टेंपो से जा रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने साइड न देने को लेकर टेंपो के आगे बाइक अड़ा दी। आरोपी ने खुद को सतीश गुर्जर बताते हुए कहा कि “तू मुझे जानता नहीं है।”बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने बार-बार टेंपो के आगे बाइक लगाई। इसी दौरान टेंपो का हल्का टच बाइक से हो गया। इस पर आरोपी भड़क गया और टेंपो ड्राइवर पर टक्कर मारने का आरोप लगाने लगा। टेंपो ड्राइवर का कहना है कि उसने हॉर्न भी बजाया था, इसके बावजूद आरोपी ने कमर से छोटी बंदूक निकाली और उसके हाथ पर गोली चला दी, फिर मौके से फरार हो गया। घटना के समय टेंपो में लाला पुत्र घनश्याम कुम्हार भी सवार था, जिसने घायल को दूसरे टेंपो से अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए।डॉक्टरों के अनुसार गोली घायल के हाथ में ही फंसी हुई है, जिससे हाथ की हड्डी टूट गई। हालत गंभीर होने पर पहले जिला अस्पताल सवाई माधोपुर और बाद में जयपुर रेफर किया गया।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:46 am

वीरांगना बोलीं- सपने में आकर पूछते हैं मूर्ति कब लगेगी:कहा- लोग मुझे पागल कहते हैं; अधूरे स्मारक की दीवारों पर काई, 'जय हिंद' मिटने लगा

वीरांगना की आंखों से टपकते आंसू... मन में शहीद पति को सम्मान नहीं मिलने का दर्द। अधूरे स्मारक पर रोज जाती हैं। मिट्टी को छूती हैं। सीढ़ियां चढ़कर चबूतरे के पास बैठकर खामोशी से रोने लगती है। रोज एक ही बात और सवाल जैसे वे आज भी वहीं खड़े हों। स्मारक की दीवारों पर काई उग आई है और 'जय हिंद' भी उतरने लगा है। झुंझुनूं की धरती जहां बच्चों को 'फौजी बनो' कहकर बड़ा किया जाता है। लेकिन तीन साल बाद भी शहीद राम सिंह की प्रतिमा के लिए दो गज जमीन का इंतजार है। वीरांगना और उनकी हिम्मत दोनों थक चुकी हैं। कहती हैं- रात में वो सपने में आते हैं… पूछते हैं- मेरी मूर्ति कब लगेगी? मैं चुप रह जाती हूं। सिर्फ रो सकती हूं, जवाब नहीं दे पाती। लोग मुझे पागल कहते हैं, लेकिन मेरे लिए ये मंदिर है, अब इसे अधूरा नहीं रहने दूंगीं। उत्तराखंड में ड्यूटी के दौरान शहीद थे ASI रामसिंह शहीद ASI राम सिंह कुमावत झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ उपखंड के काजड़ा पंचायत में स्थित कुम्हारों का बास (जिसे कुम्हार की ढाणी भी कहा जाता है) के रहने वाले थे। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 8वीं बटालियन में तैनात थे। साल 1990 में उत्तराखंड में पोस्टेड हुए थे। 25 जून 2022 को सुबह करीब 5 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक सांस लेने में तकलीफ होने से शहीद हो गए थे। ITBP ने इसे 'लाइन ऑफ ड्यूटी' में जान गंवाने के रूप में मान्यता दी थी। शहीद का दर्जा दिया गया था। 26 जून 2022 को अंतिम संस्कार किया गया था। शहीद के एक बेटा और दो बेटियां हैं। तीन साल भी शहादत को नहीं मिला सम्मान वीरांगना विनोद देवी कहती हैं- उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर आया था। तो पूरा इलाका 'भारत माता की जय' के नारों से गूंज उठा था। प्रशासन, सेना और ग्रामीणों ने उन्हें अंतिम विदाई दी थी। आज भी वो घटना मुझे याद है। अपने पति के ताबूत के पास बैठी थीं। भीड़ से लगातार आवाज आ रही थी - शहीद का यह बलिदान हमेशा याद रहेगा। मैंने तभी मन में था कि अपने पति की याद में गांव में उनकी प्रतिमा लगवाऊंगी। यह मेरे लिए सिर्फ पत्थर की मूर्ति नहीं, बल्कि उनके अस्तित्व और सम्मान की बात है। शहादत को तीन साल हो गए, सपना आज भी अधूरा है। अधूरा स्मारक, जो हर दिन वीरांगना के आंसुओं से भीगता है वीरांगना विनोद देवी कहती हैं- साल 2022 में अपने निजी खर्च से शहीद स्मारक का निर्माण शुरू करवाया। ग्राम पंचायत की सार्वजनिक भूमि पर गांव के युवाओं की मदद से चबूतरा बनाया गया, दीवारें उठीं और शहीद की प्रतिमा के लिए स्थान भी तैयार हो गया। लेकिन तभी गांव के कुछ लोगों ने शिकायत कर दी कि यह सरकारी जमीन है और यहां निर्माण नहीं हो सकता। शिकायत के बाद प्रशासन ने निर्माण रुकवा दिया। दीवारें अधूरी रह गईं, चबूतरे पर धूल जम गई। स्मारक की दीवारों पर लिखा 'जय हिंद' अब बारिश और धूप से धीरे-धीरे मिटने लगा है। विनोद देवी कहती हैं- मुझे ऐसा लगता है जैसे वो वहीं खड़े हैं और मुझे देख रहे हैं। कई बार तो मैं उनसे बात भी करती हूं। मैं पूछती हूं - देखो, अब भी तुम्हारा स्मारक अधूरा है। रात में वो सपने में आते हैं। पूछते हैं - मेरी मूर्ति की स्थापना कब होगी? मैं चुप रह जाती हूं। सिर्फ रो सकती हूं, जवाब नहीं दे पाती। सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक गई हिम्मत विनोद देवी ने सूरजगढ़ तहसील से लेकर झुंझुनूं कलेक्टर कार्यालय तक सैकड़ों बार आवेदन दिए। हर आवेदन में एक ही पंक्ति होती है - शहीद राम सिंह के स्मारक निर्माण की अनुमति दी जाए। लेकिन हर बार फाइल किसी न किसी टेबल पर अटक जाती है। कोई कहता है जमीन विवादित है, तो कोई कहता है कि दूसरे विकल्प तलाशे जा रहे हैं। विनोद देवी ने कहा- मैं सरकारी सहायता नहीं मांग रही हूं। मुझे बस दो गज जगह चाहिए, ताकि अपने पति की प्रतिमा लगा सकूं। मैंने अपने पैसों से निर्माण शुरू करवाया था, लेकिन अब सब रुका पड़ा है। 'सरकार सिर्फ भाषण देती है, सम्मान नहीं' शहीद राम सिंह के भाई बाबूलाल ने कहा- जब भाई शहीद हुए थे, तब पूरे प्रशासन ने सम्मान दिया। मंच सजा, फूल बरसाए गए, बड़े अधिकारी आए। लेकिन अब जब उसी शहीद की पत्नी को दो गज जमीन चाहिए, तो सबकी नजरें झुक जाती हैं। हमने कलेक्टर को कई बार लिखा, लेकिन हर बार जवाब मिला - मामला विचाराधीन है। तीन साल हो गए, अब और क्या विचार करना है? 'शुरू में सब साथ थे, फिर राजनीति ने रास्ता बदल दिया' भतीजे चौथमल ने बताया- बुआ ने अपने हाथों से नींव डलवाई थी। पूरा गांव मदद कर रहा था, लेकिन कुछ लोगों को शायद यह मंजूर नहीं था कि शहीद का नाम ऊंचा हो। उन्होंने शिकायतें करवा दीं। अब गांव में दो गुट बन गए हैं। एक वीरांगना के साथ खड़ा है, और दूसरा ‘नियम-कानून’ की दुहाई देकर चुप्पी साधे हुए है। ये वही गांव है जहां आज भी लोग बच्चे को फौज में भेजने पर गर्व करते हैं, लेकिन शहीद की पत्नी को सम्मान देने में हिचकते हैं। लोग मुझे पागल कहते हैं हर सुबह विनोद देवी उसी अधूरे स्मारक पर जाती हैं। वहां बैठकर कुछ देर चुप रहती हैं। कभी मिट्टी को सहलाती हैं, कभी अपने पल्लू से दीवार पर जमी धूल पोंछती हैं। वह कहती हैं- कभी-कभी लोग मुझे पागल कहते हैं कि रोज यहां क्यों आती हूं। पर यही जगह अब मेरा मंदिर है। यहीं मेरी उम्मीद दबी है। जब तक सांस है, मैं उनके नाम से यह स्मारक बनवाऊंगी। अगर प्रशासन नहीं सुनता, तो मैं अपनी जमीन बेचकर बनवाऊंगी, लेकिन इसे अधूरा नहीं छोड़ूंगी। शहीद के पुत्र संजीव की व्यथा शहीद राम सिंह के बेटे संजीव कुमार अब जवान हो चुके हैं और कॉलेज में पढ़ते हैं। वह कहते हैं- जब मैं छोटा था, तो लोग कहते थे तुम शहीद के बेटे हो, गर्व करो। लेकिन अब जब मां को सम्मान के लिए दर-दर भटकते देखता हूं, तो शर्म आती है। संजीव की आंखें भर आती हैं। वह कहते हैं- मैं खुद फौज में जाना चाहता था, लेकिन अब समझ आ गया कि यहां शहादत के बाद सम्मान नहीं, संघर्ष मिलता है। गांव की महिलाएं - हम रोज उनके साथ रोती हैं गांव की महिलाएं बताती हैं कि विनोद देवी रोज शाम को दीया लेकर स्मारक पर जाती हैं। वहां बैठकर वह अपने पति से बातें करती हैं। कई बार वह खुद से कहती हैं - ‘अब आ जाओ, तुम्हारी प्रतिमा लग गई…’ और फिर अचानक रोने लगती हैं। सूरजगढ़ SDM दीपक चंदन ने बताया- शहीद की प्रतिमा लगाने का मामला पता नहीं है। पदभार संभाले हुए अभी कम समय हुआ है। इस संबंध में कोई शिकायत पेंडिंग है तो जल्द निस्तारण किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कहा- मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। यदि कार्यालय में कोई फाइल लंबित है तो उसे दिखवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शहीद से जुड़ा मामला है, इसलिए यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:45 am

बुजुर्ग को बाइक से बांधकर घसीटने वाले आरोपी गिरफ्तार:मुंबई भागने की फिराक में थे, मेन मार्केट में निकाला पैदल जुलूस

रीवा जिले के सेमरिया में बुजुर्ग लक्ष्मण प्रजापति के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद आरोपी अपने एक रिश्तेदार के घर छिपे हुए थे और मंगलवार रात ट्रेन से मुंबई फरार होने की तैयारी में थे। लेकिन सेमरिया पुलिस के मुखबिर तंत्र ने वक्त रहते उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। आरोपियों में दिलीप कोल, कुन्नू साकेत उर्फ रविराज साकेत, संतोष साकेत और नागेंद्र साकेत शामिल हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर 4 मुख्य आरोपियों, उन्हें शरण देने वाले एक रिश्तेदार और एक नाबालिग को दबोच लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई करीब 90 हजार रुपए की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का सेमरिया के मेन मार्केट में पैदल जुलूस निकाला, ताकि अपराधियों में कानून का खौफ पैदा हो सके। साइकिल सवार बुजुर्ग को 3 किमी तक घसीटा घटना शनिवार दोपहर भुसावल के आगे पड़रिया इलाके की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन युवक बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान साइकिल से जा रहे लक्ष्मण प्रजापति को रोकने की कोशिश की गई। जब बुजुर्ग नहीं रुके तो आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया, मारपीट की और फिर बाइक से बांधकर करीब 3 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते ले गए। सड़क पर रगड़ने से बुजुर्ग की चमड़ी उधड़ गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लक्ष्मण प्रजापति को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। चक्काजाम से घंटों ठप रहा यातायात घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सेमरिया-रीवा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद जाम खुलवाया। बहू बोली– जानवरों से भी बदतर सलूक पीड़ित की बहू सोनू प्रजापति ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, “जिस तरह से ससुर को सड़क पर घसीटा गया, ऐसा सलूक तो जानवरों के साथ भी नहीं किया जाता।” शराब के नशे में मांगे थे पैसेएडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे। उन्होंने पहले बुजुर्ग को रोककर पैसे मांगे। जब लक्ष्मण प्रजापति ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उनका पीछा किया और हाथ-पैर बांधकर चलती बाइक से कई किलोमीटर तक घसीटा। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। नाबालिग को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:44 am

PWL में मीनाक्षी मलिक ने लोपेज को किया क्लीन स्वीप:पंजाब ने महाराष्ट्र केसरी को 5-4 से हराया, आ​खिरी बाउट में फैसला

PWL का 12वां मैच पंजाब रॉयल्स और महाराष्ट्र केसरी के बीच हुआ। इस मैच में पंजाब की टीम ने महाराष्ट्र केसरी को 5-4 से हराया। रेसलर मीनाक्षी ने ओलिंपिक में रजत पदक विजेता गुजमान लोपेज को 6-0 से क्लीन स्वीप से हराया और पंजाब के लिए जीत की बढ़त बनाई। PWL यूपी के नोएडा के इंडोर स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन महाराष्ट्र ने बाउट 6 और 7 में जोरदार वापसी कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। ऐसे दबाव भरे माहौल में एना गोडिनेज़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक जीत दिलाई और पंजाब के लिए दो पूरे मैच अंक सुनिश्चित किए। प्रिया मलिक को मिला प्लेयर ऑफ द मैच इस नतीजे के साथ महाराष्ट्र केसरी ने अपना लीग अभियान चार मैचों में तीन जीत, छह अंक और 23 बाउट जीत के साथ समाप्त किया, जबकि पंजाब रॉयल्स चार मैचों में छह अंकों और 18 बाउट जीत के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। प्रिया मलिक को प्लेयर ऑफ द मैच और अतिश ठोडकर को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। गुजमान लोपेज को मीनाक्षी ने किया क्लीन स्वीप पंजाब रॉयल्स ने 53 किग्रा महिला वर्ग में मीनाक्षी के जरिए शानदार शुरुआत की। मीनाक्षी ने पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता गुज़मान लोपेज़ युसनेयलिस के खिलाफ अनुशासित और नियंत्रित प्रदर्शन किया। शुरुआती टेकडाउन और पैसिविटी का फायदा उठाते हुए उन्होंने 6–0 की क्लीन जीत दर्ज कर पंजाब को शुरुआती बढ़त दिलाई। एशियन रेसलिंग चैंपियन 18-0 से जीते 74 किग्रा पुरुष मुकाबले में एशियन रेसलिंग चैंपियन चंद्रमोहन ने यश पर पूरी तरह दबदबा बनाया। पहले पीरियड में पैसिविटी ड्रॉ कराने के बाद चंद्रमोहन ने लगातार टेकडाउन और टर्न लगाते हुए 18–0 से टेक्निकल सुपीरियोरिटी जीत दर्ज की। महाराष्ट्र केसरी ने हैवीवेट मुकाबले में कप्तान रॉबर्ट बारन के जरिए वापसी की। बारन ने अनुभव और मैट कंट्रोल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब के कप्तान दिनेश धनखड़ को 10–1 से हराया और टीम को मुकाबले में बनाए रखा। प्रिया मलिक ने पंजाब को बढ़त दिलाई हालांकि 76 किग्रा महिला मुकाबले में पंजाब ने फिर से बढ़त बना ली, जहां पूर्व अंडर-20 और अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियन प्रिया मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही पीरियड में फॉल हासिल किया और पंजाब को 3–1 की बढ़त दिला दी। 86 किग्रा पुरुष मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां अमित और संदीप मान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंतिम क्षणों में निर्णायक टेकडाउन और पुश-आउट के जरिए संदीप मान ने 8–7 से जीत दर्ज कर पंजाब की बढ़त 4–1 कर दी। 65 किग्रा पुरुष मुकाबले में महाराष्ट्र ने रात का समापन तेज़व्यान वाज़गेन की जीत के साथ किया, जिन्होंने अनुज कुमार को 12–0 से हराया। हालांकि यह जीत महाराष्ट्र को कुल मुकाबले में जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं रही।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:44 am

बेडरूम में ब्वॉयफ्रेंड को न्यूड वीडियो कॉल करती थी पत्नी:पति ने हाईकोर्ट में पेश किया CCTV रिकॉर्डिंग; पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पत्नी का आरोप है कि पति उनके बेडरूम में सीसीटीवी कैमरा लगवाकर उस पर नजर रखता था। वहीं, पति का आरोप है कि पत्नी अन्य पुरुषों के साथ अश्लील चैटिंग और न्यूड वीडियो कॉल करती है। इससे परेशान पत्नी ने तमनार थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। यह घटना 6 साल पुरानी है। पहले ये मामला पहले फैमिली कोर्ट में था, अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। पति ने पत्नी से तलाक के लिए हाईकोर्ट में अपने आरोपों को साबित करने के लिए कमरे में लगे CCTV के फुटेज पेश किए है, जिसे फैमिली कोर्ट ने मानने से इनकार कर दिया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर दोबारा सुनवाई का आदेश दिया है। अब जानिए पूरा मामला तमनार थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, महासमुंद की रहने वाली एक महिला की शादी रायगढ़ निवासी टिकेश्वर पंडा के साथ साल 2012 में हुई थी। पति जिंदल पावर तमनार में कर्मचारी था इसलिए वह शादी के कुछ दिनों बाद ही वह ससुराल से पति के साथ लौटकर तमनार में रहने लगी। महिला का आरोप है कि तमनार आने के बाद पति ने अतिरिक्त रुपयों की डिमांड शुरू कर दी और उत्पीड़न शुरू किया। इतना ही नहीं पति ने पत्नी पर नजर रखने के लिए कमरे में चुपचाप सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया। कैमरा लगाने और बेवजह परेशान करने की बात पर पत्नी ने विरोध किया तो पति मारपीट करने लगा। घर से भी निकाल देने की धमकी दी। नवंबर 2019 को ससुराल और मायके वालों के बीच दोनों को समझाने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद पति पत्नी को साथ रखने के लिए राजी नहीं हुआ। कुछ महीने तक इंतजार करने के बाद पत्नी ने तमनार थाने जाकर उत्पीड़न और कमरे में सीसीटीवी लगवाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पति ने मांगा तलाक, फैमिली कोर्ट ने खारिज की याचिका पति ने पत्नी पर क्रूरता और आपत्तिजनक आचरण के आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट तलाक की याचिका लगाई थी। वहीं, पत्नी ने दांपत्य अधिकारों की बहाली की मांग की थी। पति ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी अन्य पुरुषों के साथ अश्लील चैटिंग और वीडियो कॉल करती है। इन आरोपों को साबित करने के लिए पति ने बेडरूम में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे और उनकी फुटेज को एक कॉम्पैक्ट डिस्क के रूप में कोर्ट में पेश किया था। लेकिन महासमुंद के फैमिली कोर्ट ने पति की तलाक की अर्जी खारिज कर दी। कोर्ट ने सीडी को सबूत मानने से यह कहते हुए इनकार कर दिया क्योंकि उसके साथ भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 65-B का अनिवार्य प्रमाणपत्र नहीं दिया गया था। वहीं, पत्नी की दांपत्य अधिकारों की बहाली की याचिका स्वीकार कर ली थी। फैमिली कोर्ट के फैसले को पति ने हाईकोर्ट में दी थी चुनौती पति ने फैमिली कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मामले पर दिए गए फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि फैमिली कोर्ट अधिनियम, 1984 की धारा 14 और 20 के तहत फैमिली कोर्ट को यह अधिकार है कि वह विवाद के प्रभावी निपटारे के लिए किसी भी दस्तावेज या साक्ष्य को स्वीकार कर सकती है, भले ही वह साक्ष्य अधिनियम के तहत तकनीकी रूप से पूरी तरह अनुकूल न हो। फैमिली कोर्ट के दोनों आदेश रद्द हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के दोनों आदेश रद्द कर दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज वाली सीडी को रिकॉर्ड पर लेने और उस पर जिरह की अनुमति देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों मामलों का नए सिरे से सुनवाई कर जल्द निराकरण के निर्देश भी दिए गए हैं। हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि मामला चार साल से अधिक समय से लंबित है, इसलिए फैमिली कोर्ट इसे प्राथमिकता के आधार पर निपटाए। फैमिली कोर्ट दोबारा सुनवाई करेगी जस्टिस संजय के. अग्रवाल और जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की डिवीजन बेंच ने कहा है कि फैमिली कोर्ट में मामलों के निपटारे के दौरान सीसीटीवी फुटेज, सीडी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को केवल इस आधार पर खारिज नहीं किया जा सकता कि उनके साथ भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 65-बी का प्रमाणपत्र संलग्न नहीं है। डिवीजन बेंच ने महासमुंद फैमिली कोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए केस की दोबारा सुनवाई करने का आदेश दिया है। ................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... केस लड़ते-लड़ते महिला को दिल दे बैठा वकील: बिलासपुर में पति से तलाक कराया, फिर किया रेप, बोला- पत्नी से तलाक लेकर करूंगा शादी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक वकील महिला का केस लड़ते-लड़ते उसे अपना दिल दे बैठा। उसने महिला का उसके पति से तलाक कराया। इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया, तब उसने शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:43 am

अलवर में छाया कोहरा,विजिबिलिटी 80 मीटर,बादल छाए:न्यूनतम तापमान 4 डिग्री,हल्की बूंदाबांदी भी, तेज सर्दी का अहसास

अलवर जिले में मंगलवार सुबह घना कोहरा और बादल छाए रहे। सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर करीब 80 मीटर रह गई, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि शीतलहर का प्रभाव कुछ कम हुआ है, लेकिन ठंड से कंपकंपी अब भी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। जिले के कुछ क्षेत्रों में कोहरा अधिक घना रहा, जबकि कहीं हल्का कोहरा देखने को मिला। पूरे जिले में बादलों की मौजूदगी बनी हुई है। संभावित बारिश से सरसों की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। इस समय सरसों की फसल में दाने आने से पहले झुकाव की स्थिति बनी हुई है और तेज बारिश होने पर फसल के जमीन पर लेट जाने का खतरा है। वहीं गेहूं की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद मानी जा रही है। अलवर जिले में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। सोमवार सुबह जिले के कई इलाकों में पाला (बर्फ) जमने से तापमान 3 डिग्री तक गिर गया था। मंगलवार को तापमान में करीब 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।कोहरे और ठंड को देखते हुए वाहन चालकों को बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:42 am

गुरुग्राम के फर्रुखनगर का प्रस्तावित स्टेडियम फाइलों में कैद:4.73 करोड़ की लागत, चार साल बाद भी निर्माण शुरू नहीं, युवाओं को इंतजार

गुरुग्राम के फर्रुखनगर में 4.73 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला आधुनिक खेल स्टेडियम चार साल बाद भी फाइलों में अटका हुआ है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस इलाके की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सपना अधूरा है। योजना और बजट तय होने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने 28 सितंबर 2021 को फर्रुखनगर में इस आधुनिक स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया था। इस परियोजना में बहुउद्देशीय हॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल कोर्ट,खो-खो मैदान और एथलेटिक्स ट्रैक जैसी सुविधाएं शामिल की थीं। माइक्रो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी योजना यहां चारदीवारी,चौकीदार कक्ष,आंतरिक सड़क और पार्किंग की व्यवस्था भी प्रस्तावित थी।पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से स्टेडियम के पास एक माइक्रो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की भी योजना थी। इसका उद्देश्य शोधित पानी का उपयोग हरियाली बढ़ाने और पौधों की सिंचाई के लिए करना था। सही तैयारी नहीं कर पा रहे युवा स्टेडियम के निर्माण में देरी का सीधा असर स्थानीय युवाओं और खिलाड़ियों पर पड़ रहा है। अभ्यास के लिए उन्हें गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में जाना पड़ता है। आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए यह स्थिति विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण है, जिसके कारण कई प्रतिभाशाली युवा खेल से दूर हो रहे हैं। युवाओं के भविष्य से जुड़ा मुद्दा सैनी महापंचायत गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष और पूर्व पार्षद मुकेश सैनी (मुर्की वाला) ने कहा कि उस समय स्टेडियम को लेकर सकारात्मक माहौल था। यह केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसे जल्द पूरा नहीं किया गया, तो युवाओं का व्यवस्था से भरोसा उठ सकता है। युवाओं के साथ अन्याय पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सुमन यादव ने बताया कि युवाओं की आवश्यकता को देखते हुए स्टेडियम निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए गए थे और योजना को मंजूरी भी मिली थी। उन्होंने कहा कि निर्माण प्रक्रिया में बरती गई ढिलाई से युवाओं के साथ अन्याय हुआ है। स्टेडियम का निर्माण करने की मांग अब क्षेत्र के लोग और खिलाड़ी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि स्टेडियम निर्माण को प्राथमिकता दी जाए, ताकि युवाओं को खेल के बेहतर अवसर मिल सकें और उनकी प्रतिभा को उचित मंच मिल पाए। बाधाएं दूर करवाई जा रही इस बारे में नगर पालिका के सचिव राजेश शर्मा का कहना है कि बड़े प्रोजेक्ट में कई तरह की अड़चन होती हैं। स्टेडियम निर्माण को लेकर कार्य प्रोसेस में है। तमाम तरह की मंजूरियां मिलने के बादस्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:41 am

अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड को मेरठ में जेल:कार पर सांसद का फर्जी पास लगाने पर 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजे गए आकाश संसंवाल

कच्चा बादाम गाने से फेमस हुई सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, मॉडल अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसंवाल को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। आकाश को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आकाश को मेरठ के परतापुर थाना पुलिस ने रविवार को कार पर एमपी का फर्जी पास लगाकर घूमने और रौबगालिब करने के मामले में अरेस्ट किया था। आकाश को पुलिस ने परतापुर के काशी टोल प्लाजा से अरेस्ट किया था। इसके बाद सोमवार को आकाश को कोर्ट में पेश किया गया। जहां 1 घंटे तक चली बहस के बाद उसे न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है।कार पर लगाया था फर्जी पास अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को मेरठ पुलिस ने अरेस्ट किया है। आकाश अपनी कार पर पूर्व सांसद का फर्जी पास लगाकर घूम रहा था।काशी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका। जांच में पास फर्जी निकला। इसके बाद रविवार शाम को आकाश को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को कोर्ट में पेश करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जब आकाश थाने में थे, तो अंजली उसने 2-3 बार मिलने पहुंची थीं। कुल 8 लोग अब तक जेल गए शनिवार से सोमवार तक लगातार 3 दिनों से चल रही इस चैकिंग के दौरान मेरठ पुलिस ने ऐसे 8 लोगों को अरेस्ट किया जिन्होंने कार पर माननीयों के फर्जी पास लगाए थे। इन महंगी गाड़ियो पर एमपी, एमएलए के नाम का पास लगा था। जो जांच में फर्जी मिला। पुलिस ने 3 दिनों में ऐसे 8 लोगों को अरेस्ट किया। उनके खिलाफ मुकदमा लिखा और उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।दरअसल, गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर रविवार शाम को पुलिस ने टाइट सिक्योरिटी चेक किया। मेरठ के टोल प्लाजाओं पर पिछले दो दिनों से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान थार, स्कॉर्पियो, डिफेंडर समेत तमाम गाड़ियां सीज की। खुद को दिल्ली के पूर्व सांसद का पीए बताता है आकाश आकाश संसनवाल दिल्ली के थाना किशनगढ़ के कटवारिया सराय का रहने वाला है। वो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डांसर और मॉडल अंजलि अरोड़ा का मंगेतर है। अंजलि अरोड़ा कच्चा बादाम गाने से सोशल मीडिया पर खास पहचान बना चुकी हैं और बादाम गर्ल के नाम से मशहूर हैं। आकाश खुद को दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का पीए बताता है। साथ ही पूर्व सांसद के बेटे संजय बिधूड़ी को अपना खास दोस्त भी बताता है। मंगेतर को छुढ़ाने थाने पहुंची थी अंजलीआकाश की मंगेतर अंजलि रविवार रात को और सोमवार सुबह थाने आई थीं। उसने पुलिस से गुहार लगाई कि उनके मंगेतर को छोड़ दिया जाए। वहीं, पुलिस ने सीएचसी में मेडिकल कराकर आकाश को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अंजली रविवार रात को भी परतापुर थाने आई, इसके बाद सोमवार सुबह-सुबह भी वो थाने पहुंची। उसने आकाश से मुलाकात कर पुलिस से कहा कि उसे छोड़ दे। इसके बाद पुलिस ने खुद अंजली से कहा कि वो वापस चली जाए, क्योंकि उसकी वजह से थाने पर भीड़ जुट रही है।आकाश के लिए वकील डालेंगे बेलएक-दो दिन में आकाश के वकील उनकी बेल एप्लिकेशन डालेंगे। वहीं पुलिस ने आकाश की गर्लफ्रेंड अंजलि अरोड़ा को दोपहर में ही थाने से दिल्ली वापस भेज दिया है। पिछले 3 दिन में आकाश के अलावा 8 लोगों को mp, mla, vip के नाम के फर्जी पास लगाने के मामले में जेल भेजा गया है। 16 वाहन चालकों पर एक्शनइसके अलावा गाड़ियों पर काली फिल्म लगाने सहित ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 16 गाड़ियों और उनके चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि गाड़ियों पर एमएलए और एमपी के फर्जी पास लगे थे। इस पर आकाश संसनवाल, आशीष, कपिल प्रजापति, दानिश चौधरी और कर्मवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उनकी गाड़ियां सीज कर दी गईं।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:37 am

SGPGI में गणतंत्र दिवस पर क्वाटरनरी केयर-AI सेंटर पर चर्चा:निदेशक ने गिनाईं उपलब्धियां, अगले 5 साल का रोडमैप किया पेश

संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रो. राधा कृष्ण धीमन ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ और भारत एक संप्रभु गणराज्य बना। यह दिन संविधान के मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। उन्होंने संस्थान की बीते एक वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। NAAC और NIRF में मिली बेहतरीन रैंकिंग प्रो. धीमन ने बताया कि एसजीपीजीआई को एनएएसी से ए++ ग्रेड मिला है और एनआईआरएफ रैंकिंग में संस्थान को देश में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। फैकल्टी और नॉन-फैकल्टी पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। पिछले एक वर्ष में 220 नए फैकल्टी पदों और 98 बैकलॉग फैकल्टी पदों के विज्ञापन जारी किए गए, जबकि 1469 नॉन-फैकल्टी पदों पर भी भर्ती शुरू की गई। एडवांस डायबिटिक सेंटर और नए विभाग निदेशक ने बताया कि एडवांस डायबिटिक सेंटर पूरी तरह कार्यरत है, जहां मधुमेह रोगियों के लिए ओपीडी की सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं। संस्थान में आठ नए विभाग जोड़े गए हैं, जिनमें पेडियाट्रिक एंडोक्रिनोलॉजी, पेडियाट्रिक यूरोलॉजी, पेडियाट्रिक सीवीटीएस, पेडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी, हेड एंड नेक सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, इंफेक्शियस डिजीज तथा टेलीमेडिसिन व डिजिटल हेल्थ शामिल हैं।अक्टूबर 2026 तक शुरू होगा एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटरउन्होंने बताया कि एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर का निर्माण कार्य जारी है, जिसे अक्टूबर 2026 तक शुरू किया जाएगा। अगले पांच वर्षों का विजन प्रो. धीमन ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में एसजीपीजीआई में 500 बेड का अत्याधुनिक क्वाटरनरी हेल्थ-केयर सेंटर विकसित किया जाएगा। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर की स्थापना होगी, जिसमें उन्नत एआई आधारित क्लिनिकल एप्लीकेशन और आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर होगा।एसजीपीजीआई-टीएमडीएच-यूपीएमसीएन पहल के तहत राज्य के मेडिकल कॉलेजों को एकीकृत टेलीमेडिसिन नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जिससे हब-एंड-स्पोक मॉडल पर विशेषज्ञ सेवाएं प्रदेशभर में उपलब्ध होंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कॉलेज ऑफ नर्सिंग और कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर संस्थान के 33 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. देवेंद्र गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. आर. हर्षवर्धन, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लेफ्टिनेंट कर्नल जयदीप सिंह घुमान, कार्यकारी रजिस्ट्रार कर्नल वरुण वाजपेयी सहित फैकल्टी सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:37 am

बलिया में सर्राफा दुकान का CCTV कैमरा तोड़कर चोरी:नकदी और 30 हजार के सोना-चांदी उठा ले गए चोर; पुलिस पर भड़के व्यवसायी

बलिया में हल्दी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात में सर्राफा दुकान का ताला तोड़कर कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए। चोरों ने पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार की में सुबह में दुकान का ताला टूटा होने की सूचना मिलने पर दुकानदार पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। दुकान के आसपास के व्यवसायी भी मौके पर इकट्ठा हो गए। व्यवसायियों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर भारी आक्रोश है। यहां देखें दो तस्वीरें... दुकान से करीब 50 हजार का सामान उठा ले गए चोर थाना क्षेत्र के सोनवानी बाजार स्थित सर्राफा दुकान कृपालपुर निवासी विनय स्वर्णकार की है। पीड़ित सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि मंगलवार की सुबह में दुकान का ताला टूटने की जानकारी हुई। मैं दुकान पर पहुंचकर अंदर देखा तो करीब 20 हजार रुपए की चांदी, 15 हजार रुपए नकद, करीब 15 हजार रुपए का सोना और तीन नए मोबाइल फोन गायब थे रात्रि ड्यूटी पर तैनात गार्ड और पुलिस पर लापरवाही का आरोप घटना के बाद बाजार के व्यवसायियों में भारी आक्रोश का माहौल है। व्यवसायियों ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात गार्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि यदि पुलिस और गार्ड समय पर सतर्क रहते, तो चोरी को रोका जा सकता था। उन्होंने बताया कि सोनवानी बाजार में इससे पहले भी कई दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:36 am

राजा भैया सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचे:शंकराचार्य से मिलने नहीं गए, करीब आधे घंटे तक रहे माघ मेले में

कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में पहुंचे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही मेला क्षेत्र में हलचल देखी गई, हालांकि उन्होंने किसी भी प्रकार की सार्वजनिक प्रतिक्रिया या बयान नहीं दिया। सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचे माघ मेले में राजा भैया संत सतुआ बाबा के शिविर पहुंचे। यहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और कुछ समय शिविर परिसर में बिताया। जानकारी के अनुसार वे करीब आधे घंटे तक शिविर में मौजूद रहे। किसी से बातचीत नहीं की शिविर में मौजूद रहने के दौरान राजा भैया ने कोई बयान नहीं दिया। वे शांत और गंभीर मुद्रा में नजर आए। उनके इस व्यवहार को लेकर मेला क्षेत्र में मौजूद लोगों के बीच चर्चाएं भी होती रहीं। शंकराचार्य से मिलने नहीं गए माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी प्रयागराज में मौजूद हैं, लेकिन राजा भैया उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचे। इसे लेकर धार्मिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर जारी रहा।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:35 am

लखनऊ में ब्यूटीशियन लापता, युवक पर अगवा करने का आरोप:सुबह पार्लर जाने की बात कहे कर निकली थी; पिता बोला, रास्ते में मारता था युवक

लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र से 23 वर्षीय ब्यूटीशियन लापता हो गई है। पीड़ित पिता ने एक युवक पर बहला-फुसलाकर जबरन अगवा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीनदयालपुरम तकरोही निवासी लाल बिहारी पुरी के अनुसार उनकी पुत्री विनीता (23) मुंशी पुलिया स्थित एक पार्लर में काम करती है। 25 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे वह रोज की तरह पार्लर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम 8 बजे तक वापस नहीं लौटी। पार्लर संचालक से पूछताछ करने पर पता चला कि विनीता उस दिन काम पर आई ही नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने आसपास खोजबीन की और मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन फोन बंद मिला। पिता ने बताया कि पार्लर में काम करने वाली एक युवती से पता चला था कि सलीम नाम का युवक विनीता को आए दिन रास्ते में रोककर मारपीट करता था और उससे पैसे भी छीन लेता था। आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के कारण विनीता ने यह बात घरवालों को नहीं बताई थी। परिजनों का आरोप है कि 25 जनवरी की सुबह पार्लर जाते समय सलीम ने विनीता को धमकाकर बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया।इंदिरानगर पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:34 am

महाकाल में तीन माह में 350क्विंटल रागी के लड्‌डू बिके:पीएम ने की सराहना, बोले-मंदिर में मिलेटस का उपयोग करने के लिए व्यवस्थापकों का अभिनंदन

श्री महाकालेश्वर मंदिर में रागी (श्रीअन्न) के लड्‌डू प्रसाद में वितरित किए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इसका जिक्र किया और श्रीअन्न को प्रसाद में शामिल करने पर मंदिर के व्यवस्थापकों का अभिनंदन किया। महाकालेश्वर मंदिर में तीन माह पहले यह व्यवस्था शुरू की गई है। 'मन की बात' कार्यक्रम में 25 जनवरी को पीएम मोदी ने कहा कि बाजरे से लड्डू तैयार किया जाता है। इसकी बाजार में बड़ी मांग है। इतना ही नहीं, मुझे तो ये जानकर खुशी होती है कि आजकल कई मंदिर ऐसे हैं, जो अपने प्रसाद में मिलेट्स का उपयोग करते हैं। मैं इस पहल के लिए उन मंदिर के सभी व्यवस्थापकों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। तीन माह में डेढ़ करोड़ के लड्डू बीके- मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि सीएम मोहन यादव की मंशा पर 18 अक्टूबर (दिवाली के दिन) से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में रागी (श्री अन्न) के लड्डू प्रसाद की शुरुआत की। रागी के लड्डू भक्तों को इतने पसंद आए कि सिर्फ तीन माह में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक के 350 क्विंटल रागी के लड्डू अब तक बिक चुके हैं। गुड़, शुद्ध देसी घी और सूखे मेवों से तैयार इन लड्‌डुओं को मंदिर समिति 400 रुपए प्रति किलो में बेचती है। लड्डू के ये फायदे रागी में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस होता है, जो हड्डियों को मजबूत करता है। इससे आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया को रोकने में मदद मिलती है। रागी के लड्डू ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में सहायक हो सकते हैं। इनमें मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। रागी से थकान दूर होती है और शरीर सक्रिय रहता है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:33 am

बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज:35+ पार्टियों के सांसद शामिल होंगे; 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र

संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने विधायी और अन्य एजेंडों पर चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के मुताबिक रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग संसद भवन एनेक्सी के मेन कमेटी रूम में होगी। इसमें 35+ पार्टियों के सांसद शामिल हो सकते हैं। बजट सत्र 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू होगा। केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश होगा। इस दिन रविवार है। बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अस्थायी रूप से तीन दिन (2 से 4 फरवरी) तय हैं। 28 जनवरी और 1 फरवरी को कोई शून्यकाल नहीं होगा। 2026 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा। वित्त मंत्री 7.4% विकास दर और अनिश्चित जियो पॉलिटिक्स के बीच 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश करने वाली हैं। यह मोदी 3.0 सरकार का तीसरा पूर्ण बजट होगा। बजट सत्र 28 जनवरी को शुरू होगा और 2 अप्रैल तक चलेगा। इस बीच एक इंटरसेशन ब्रेक भी होगा। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक निर्धारित है, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र में 30 बैठकें होंगी। बजट सत्र के दौरान इन बिलों पर हो सकती है चर्चा लोकसभा में 9 विधेयक लंबित हैं, जिनमें विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक 2025, प्रतिभूति बाजार संहिता 2025 और संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024 शामिल हैं। इन विधेयकों की वर्तमान में संसदीय स्थायी या प्रवर समितियां जांच कर रही हैं। कांग्रेस ने भी बुलाई स्ट्रैटजी ग्रुप की मीटिंग सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस ने भी बजट सत्र की रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसदीय दल के स्ट्रैटजी ग्रुप की मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग मंगलवार को CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी के घर पर होगी। SBI का दावा- बजट में 2027 के लिए सरकार का कैपेक्स 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा संभावित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार का पूंजीगत खर्च (वित्तीय वर्ष) FY-27 में 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है, जो सालाना आधार पर लगभग 10% की बढ़ोतरी दर्ज करेगा।रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चला है कि बजट अनुमानों के अनुसार कुल पूंजीगत खर्च FY-16 में 2.5 लाख करोड़ से बढ़कर FY-26 में 11.2 लाख करोड़ रुपए हो गया।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:32 am

फरीदाबाद में मेडिकल स्टोर संचालक को पीटा VIDEO:दुकान खाली करने को लेकर विवाद हुआ, गर्दन पकड़ बाहर खींचा

फरीदाबाद में 22 फुट रोड़ संजय कालोनी में दुकान खाली कराए जाने से नाराज एक युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक के साथ मारपीट कर दी। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। संजय कॉलोनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेडिकल स्टोर चलाता है पीडित संजय कॉलोनी के रहने वाले महेंद्र ने बताया की उन्होंने 22 फुट रोड पर एक मेडिल स्टोर खोला हुआ है। 24 जनवरी की शाम को वह स्टोर पर अकेला था। उसके मेडिकल स्टोर के सामने रवि नामक युवक ने कास्मेटिक की शॉप खोली हुई है। रवि के ने उसके मेडिकल स्टोर पर आकर उसको गालियां देनी शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो रवि ने स्टोर के अंदर घुसकर उसका गला घोंटने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट की। आस-पास लोगों की भीड़ एकत्रित हुई तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। दुकान खाली कराने को लेकर विवाद महेन्द्र ने बताया कि कुछ समय पहले उसने पास में ही एक दुकान खरीदी थी। उस दुकान में रवि किराये पर कास्मेटिक की शॉप चला रहा था। जब उसने दुकान को खरीद लिया तो रवि से दुकान खाली कर ली। इसी को लेकर रवि उससे रंजिश रख रहा था। पीडित का आरोप है कि पिछले कई दिनों से रवि के द्वारा उसको परेशान किया जा रहा था। पुलिस बोली जांच जारी संजय कालोनी चौकी इंचार्ज कैलाश चन्द्र ने बताया कि रवि पहले एक दुकान मे किराए पर था। जिसको महेन्द्र ने खरीद लिया और रवि से दुकान खाली करा ली। इसी को लेकर दोनों के बीच में तनाव चल रहा था। 24 जनवरी की शाम को रवि ने महेन्द्र के साथ मारपीट कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:29 am

एटा में अनियंत्रित कार हाइटेंशन पोल से टकराई:चालक कूदकर भागा, कार क्षतिग्रस्त; पुलिस जांच में जुटी

एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार 33 हजार वोल्ट की हाइटेंशन विद्युत लाइन के पोल से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक कूदकर अपनी जान बचाने के बाद मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, कार चालक तेज गति से एटा से शिकोहाबाद रोड की ओर जा रहा था। तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सीधे विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार को जब्त कर लिया गया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:29 am

सिरसा वकील से मारपीट मामले में आज वर्क सस्पेंड:बार प्रधान बोले-प्रदेश से समर्थन की कॉल, आरोपी को गिरफ्तारी की मांग

सिरसा में वकील के साथ मारपीट मामले में सिरसा बार एसोसिएशन ने आज मंगलवार को फिर वर्क सस्पेंड रखा है। बार एसोसिएशन ने वकील के साथ मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई है। बार एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेशभर से समर्थन की कॉल आई है और सभी ने समर्थन किया है। बाकी बार से भी संपर्क कर रहे हैं। इसलिए मंगलवार को एक दिन के लिए प्रदेशभर में हड़ताल रहेगी। इसे लेकर बार एसोसिएशन ने सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा बार एसोसिएशन को भी वर्क सस्पेंड की मांग करते हुए लेटर लिखा था। बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि कल मंगलवार को प्रदेशभर में वर्क सस्पेंड रहेगा। अगर पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो यह वर्क सस्पेंड और आगे तक रहेगी। सिरसा बार एसोसिएशन प्रधान गंगा राम ढाका का कहना है कि सोमवार को एसपी से मिलने जाना था, पर एक वकील और उसके परिवार के दो सदस्यों की मौत की सूचना मिली तो सभी वहां पर चले गए। ऐसे में वह एसपी से मिल नहीं आए और अब समय लेकर बात की जाएगी। प्रधान गंगाराम का कहना है कि ये एक वकील को नहीं, बार को चोट लगी है। हमारी मांग है कि प्रमोद को अरेस्ट करके पेश किया जाए। यह था मामला 17 तारीख को वकील केवल सिंह कंबोज का किसी बिल को लेकर लेन-देन का मामला था। इस बारे में प्रमोद टाक ने पहले वकील को दो से तीन बार फोन किया और अपने पास बुलाया। वकील केवल सिंह उसके कहने पर चले गए और बिल मांगा। प्रमोद कहने लगा कि बिल तो घर भिजवा दिया है और पैसे दे दो। इस पर केवल सिंह ने कहा, ऐसे कैसे घर भेज दिया, गुंडागर्दी चल रही है क्या। प्रमोद गलत तरीके से बोला तो दोनों की आपस में कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। आरोप है कि प्रमोद ने पास पड़े तेजधार हथियार से सिर पर वार कर दिया। पुलिस ने देरी से बयान दर्ज किए और एसपी ने जल्द गिरफ्तारी के लिए कहा था, पर नहीं हुई।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:29 am

नारनौल में सुबह कई गांवों में मोटे ओले गिरे, VIDEO:सरसों की फसल में नुकसान; दो दिन तक बारिश का अनुमान, किसान डरे

महेंद्रगढ़ के नारनौल में आज सुबह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के चलते किसानों को फसलों में नुकसान होने की संभावना लगाई जा रही है। ओलावृष्टि शहर के साथ लगते कुछ गांवों में भी हुई। इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। इस बार सर्दियों में बारिश नहीं हुई। जिसके चलते सूखी सर्दी पड़ी तथा किसानों की फसलों को पाला पड़ने के कारण काफी नुकसान भी हुआ। मगर 23 जनवरी को क्षेत्र में इस सीजन की पहली बारिश हुई। बारिश के कारण फसलों में थोड़ी जान आई। मगर आज फिर से ओलावृष्टि हो गई। आसपास गांव में भी पड़े ओले आज हुई ओलावृष्टि नारनौल शहर के साथ-साथ गांव पटीकरा, नीरपुर, खालड़ा, कादीपुरी, सेका, नसीबपुर तथा आसपास के अन्य गांवों में भी हुई। जिसके कारण इन गांवों में फसलों को नुकसान होने की संभावना बन गई है। झड़ जाएंगी फलियां गांव रघुनाथपुरा के किसान भूपेंद्र यादव ने बताया कि इस समय फसलें पकाऊ मोड़ पर हैं। किसानों की सरसों की फसल खेतों में लहलहा रही है। इन पर फूल व फलियां आई हुई हैं। ऐसे में ओलावृष्टि से फूल व फलियां दोनों ही झड़ जाएंगी। इससे किसानों को नुकसान होगा। बारिश रही जारी सुबह हुई ओलावृष्टि के बाद क्षेत्र में बारिश जारी रही। बारिश के कारण शहर में अनेक जगह जलभराव भी हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। वहीं मौसम के जानकार डा. चंद्रमोहन का कहना है कि बारिश का यह दौर दो दिन जारी रहेगा। बुधवार 28 जनवरी को भी बारिश होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 9:27 am