डिजिटल समाचार स्रोत

सिंधी काउंसिल ने किया निशुल्क कंबल वितरण:पूज्य सिंधी राम पंचायत में जरूरतमंदों को मिली मदद, चेहरे पर खिली मुस्कान

कड़ाके की ठंड को देखते हुए सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा निशुल्क कंबल वितरण अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पूज्य सिंधी राम पंचायत परिसर में 56 फीट झूलेलाल प्रतिमा के सामने, कैनाल लिंक रोड पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस सेवा कार्य का उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को राहत पहुंचाना है। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि यह कंबल वितरण अभियान स्वर्गीय कांता देवी जसवानी, स्वर्गीय राजेंद्र रामनानी एवं स्वर्गीय हरिराम सिंदारा की स्मृति में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा की भावना के तहत यह अभियान निरंतर सात दिनों से चल रहा है और आगे भी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग पहुंचे, जिन्हें सम्मानपूर्वक कंबल प्रदान किए गए। आयोजन में पूज्य सिंधी राम पंचायत के अध्यक्ष गिरीश लहेजा सहित समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर गोल्डी सिदारा, धनेश मटलानी, रितेश वाधवा, मनोहर जेठानी, श्रवण कुमार बुधवानी, प्रताप लालवानी, दुलीचंद कोटवानी, गणेश माधवानी और अनिल लालवानी ने सक्रिय सहयोग किया। सिंधी काउंसिल के इस मानवीय प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की। संस्था ने अपील की है कि समाज के सक्षम लोग आगे आकर इस तरह के सेवा अभियानों में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई जा सके।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:43 pm

निवाड़ी में व्यापारियों का अनिश्चितकालीन बाजार बंद:दुकानदार खराब यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण और पार्किंग की कमी से परेशान

निवाड़ी नगर के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं पर सुनवाई न होने के विरोध में शुक्रवार, 21 दिसंबर से अनिश्चितकालीन बाजार बंद का ऐलान कर दिया है। इस फैसले के बाद से पूरे नगर की व्यापारिक गतिविधियां रुक गई हैं। व्यापारियों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। अधिकारियों के न पहुंचने पर बढ़ा व्यापारियों का गुस्सा व्यापारियों ने इससे पहले 20 दिसंबर को भी अपनी मांगों के समर्थन में बाजार बंद रखा था। उन्हें उम्मीद थी कि प्रशासन का कोई वरिष्ठ अधिकारी उनसे चर्चा करने आएगा और समस्याओं का समाधान निकालेगा। लेकिन जब पूरे दिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो व्यापारियों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया और शुक्रवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। बुनियादी सुविधाओं और अव्यवस्थाओं से परेशान हैं व्यापारी नगर के व्यापारी पिछले काफी समय से खराब यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण और पार्किंग की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि इन अव्यवस्थाओं के कारण उनका व्यापार चौपट हो रहा है। प्रशासन को कई बार आवेदन देने और मौखिक शिकायत करने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों की बढ़ी मुश्किलें और ठप हुआ व्यापार अनिश्चितकालीन बंद की वजह से निवाड़ी के सभी प्रमुख बाजार पूरी तरह बंद हैं और दुकानों पर ताले लटके हुए हैं। इस हड़ताल का सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है, जिन्हें किराना, दवाइयों और रोजमर्रा के जरूरी सामान के लिए भटकना पड़ रहा है। इसे क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारी आंदोलन माना जा रहा है, जिससे करोड़ों रुपए का व्यापारिक नुकसान होने की आशंका है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:43 pm

गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, घरेलू सामान जला:पुलिसकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से जलते सिलेंडर पर काबू पाया

कस्बे के मोहल्ला कुंवरपुर में रविवार शाम एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग की लपटें उठने से इलाके में हड़कंप मच गया। लेकिन कोबरा पुलिस के जवानों की सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना मोहल्ला कुंवरपुर निवासी जगदीश शरण पुत्र नाथू सिंह के मकान में हुई। मकान के एक कमरे में किराएदार राहुल पुत्र अशोक कुमार नट के गैस सिलेंडर से अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया। कुछ ही देर में कमरे में आग भड़क उठी। आग लगने के बाद राहुल और उसके परिजन कमरे से बाहर आ गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। आग की सूचना मिलते ही क्षेत्र में गश्त कर रहे कोबरा पुलिस के जवान विनीत भाटी और दीपू तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति का आकलन करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से जलते सिलेंडर पर काबू पाया। उनकी त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से आग को फैलने से रोका जा सका। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पूरी तरह बुझा दी गई। इस आगजनी में राहुल का घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। हालांकि, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मामले की जानकारी जुटाई है। स्थानीय लोगों ने कोबरा पुलिसकर्मियों की सूझबूझ की सराहना की। उनका कहना था कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता था।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:42 pm

लखनऊ में आयोजित हुआ संगठन से संकल्प शिविर:डॉ. संजय निषाद बोले- 13 जनवरी केवल तारीख नहीं, अधिकारों की लड़ाई का निर्णायक मोड़

निषाद समाज के अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई को नई दिशा देने के उद्देश्य से आगामी 13 जनवरी को आयोजित होने वाले निषाद पार्टी के बड़े कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में रविवार को कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी सुप्रीमो डॉ. संजय कुमार निषाद के सरकारी आवास पर दो दिवसीय शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रदेश के सभी जनपदों से आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सहभागिता की, जिससे संगठन की व्यापकता और मजबूती का स्पष्ट संदेश सामने आया। 13 जनवरी निषाद समाज के संघर्ष का प्रतीक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. संजय निषाद ने कहा कि 13 जनवरी केवल एक तिथि नहीं है, बल्कि यह निषाद समाज के अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई का निर्णायक मोड़ है। उन्होंने कहा कि यदि संगठन मजबूत होगा तो संकल्प ऐतिहासिक बनेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठनात्मक एकजुटता, अनुशासन और सक्रिय जनसंपर्क को उन्होंने सबसे अहम बताया। वैचारिक मजबूती से बनेगा अजेय आंदोलन डॉ. निषाद ने स्पष्ट किया कि यह शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर केवल आयोजन की तैयारी भर नहीं है, बल्कि कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से सशक्त करने और आंदोलन की रणनीति को अंतिम रूप देने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब विचार मजबूत होते हैं, तभी आंदोलन अजेय बनता है और समाज को उसका हक दिलाने की लड़ाई निर्णायक मुकाम तक पहुंचती है। उन्होंने दो टूक कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं और कार्यकर्ता रहेंगे, तभी पार्टी रहेगी। उन्होंने समाज के सम्मान और अधिकारों की इस लड़ाई में सहभागी बनने वाले हर व्यक्ति का निषाद पार्टी में स्वागत करने की बात कही। पूरे प्रदेश का मछुआ समाज एक लक्ष्य की ओर शिविर में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी को संगठन की ताकत बताते हुए मंत्री ने कहा कि यह सहभागिता दर्शाती है कि मछुआ समाज पूरे प्रदेश में एक संकल्प और एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। निषाद पार्टी का यह विस्तार सामाजिक आंदोलन को राजनीतिक मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम है। चुनाव नहीं, अधिकारों की लड़ाई डॉ. संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी के लिए आगामी विधानसभा और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव केवल सत्ता का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह समाज के अधिकारों की लड़ाई का अहम पड़ाव हैं। पार्टी पूरी मजबूती, आत्मविश्वास और संगठित रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और हर स्तर पर जनता की आवाज बनेगी। सत्ता अधिकार सुनिश्चित करने का माध्यम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सत्ता का उद्देश्य केवल सहभागिता नहीं, बल्कि समाज के अधिकारों को सुनिश्चित करना है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने आह्वान किया कि बिना थके और बिना रुके लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें। पार्टी का स्पष्ट लक्ष्य है कि सत्ता में मजबूती से भागीदार बनकर संवैधानिक आरक्षण और अधिकारों की लड़ाई को निर्णायक रूप से लड़ा जाए और उसे हासिल किया जाए। संघर्ष से पहचान, पहचान से विश्वास डॉ. निषाद ने कहा कि आज निषाद पार्टी ने उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश और विदेश में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। यह पहचान वर्षों के संघर्ष, समर्पण और कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता का परिणाम है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:42 pm

राजनाथ सिंह से विनीत अग्रवाल शारदा ने मुलाकात की:मेरठ कैंट से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा, कैंट बोर्ड के बायलॉज में संशोधन की मांग

भाजपा के वरिष्ठ नेता और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की। यह शिष्टाचार भेंट रक्षा मंत्री के अकबर रोड स्थित सरकारी आवास पर हुई। इस अवसर पर विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ कैंट बोर्ड से संबंधित कई महत्वपूर्ण और जनहित से जुड़े विषयों को केंद्रीय रक्षा मंत्री के समक्ष विस्तारपूर्वक रखा। उन्होंने अनुरोध किया कि मेरठ सहित उत्तर प्रदेश और देशभर के कैंट क्षेत्रों के सिविल एरिया को नगर निगम में शामिल किया जाए। उनका तर्क था कि इससे इन क्षेत्रों में निवास करने वाली जनता को मूलभूत सुविधाएं और विकास कार्य सुचारू रूप से मिल सकेंगे। शारदा ने रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि 17 जून 2015 के बाद से कैंट बोर्ड के चुनाव नहीं हुए हैं, जिसके कारण वर्षों से जनहित के अनेक कार्य बाधित पड़े हैं। उन्होंने कैंट बोर्ड चुनाव शीघ्र कराए जाने की मांग की। साथ ही, उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वर्तमान में कैंट क्षेत्र में रहने वाली जनता को नहीं मिल पा रहा है, जिसे शीघ्र सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कैंट बोर्ड के बायलॉज में संशोधन, सब-डिवीजन व्यवस्था को समाप्त करने और मेरठ कैंट बोर्ड को पूर्व में भेजे गए पत्रों पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने का भी आग्रह किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर लागू ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) नीति को मेरठ के बेगमपुल और आबूलेन सहित कैंट क्षेत्र में भी लागू करने की मांग रखी, जिससे क्षेत्र के विकास को गति मिल सके। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विनीत अग्रवाल शारदा द्वारा उठाए गए सभी विषयों को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन जनहित से जुड़े मुद्दों पर शीघ्र और सकारात्मक समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:41 pm

बलरामपुर में शिवपुरा ने जीती 'सुशासन सीरीज' क्रिकेट ट्रॉफी:अटल स्मृति प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षकों ने दिखाया दमखम

बलरामपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को बेसिक शिक्षकों द्वारा आयोजित 'सुशासन सीरीज क्रिकेट प्रतियोगिता' का समापन हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट में शिवपुरा की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसए शुभम शुक्ला और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष विकास कांत पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिले की विभिन्न टीमों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेसिक वारियर्स उतरौला और बेसिक वारियर्स बलरामपुर के बीच खेला गया। उतरौला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट पर 100 रन बनाए। जवाब में बलरामपुर की टीम 91 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे सेमीफाइनल में बेसिक वारियर्स शिवपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रन का मजबूत स्कोर बनाया। देवीपाटन की टीम 5 विकेट पर 86 रन ही बना सकी, जिससे शिवपुरा ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला उतरौला और शिवपुरा के बीच खेला गया। शिवपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट पर 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरौला की टीम 97 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ शिवपुरा ने 'सुशासन सीरीज' ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनूप गुप्ता को 'मैन ऑफ द मैच' और चंद्रमोहन को 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार दिया गया। वहीं समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर सौभाग्य पाठक, संतोष उपाध्याय, ऋषिमुनि वर्मा,अविनाश तिवारी, अरविंद दूबे, देवेंद्र पाठक, देवेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और खेलप्रेमी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:41 pm

झाबुआ में मालवा स्तरीय तेरापंथ सम्मेलन:‘नमस्कार महामंत्र’ के साथ शुरुआत; मुनि बोले- देव, गुरु और धर्म के प्रति पूर्ण समर्पित रहें

झाबुआ के राजगढ़ नाका स्थित गोड़ी पार्श्वनाथ मंदिर में रविवार को ‘मालवा स्तरीय विराट तेरापंथी श्रावक-श्राविका सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमणजी के शिष्य मुनि कोमलकुमार और मुनि सिद्धार्थकुमार के सानिध्य में हुआ। ‘नमस्कार महामंत्र’ के साथ शुरुआत सम्मेलन का शुभारंभ मुनि कोमलकुमारजी ने ‘नमस्कार महामंत्र’ के साथ किया। अपने प्रेरणादायी प्रवचन में मुनि ने कहा कि एक सच्चा श्रावक देव, गुरु और धर्म के प्रति पूर्ण समर्पित होना चाहिए। उन्होंने गुरु के प्रति कर्तव्य, गुरु की आज्ञा का पालन और सेवा को श्रावक का सच्चा धर्म बताया। मुनि सिद्धार्थकुमारजी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए जैन धर्म के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान अहमदाबाद से आए मुख्य प्रवक्ता विमल पितलिया ने श्रावक जीवन की आचार संहिता और कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की। ज्ञानशाला के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। तेरापंथ महिला मंडल झाबुआ ने मंगलाचरण किया और उपासक पंकज कोठारी ने ‘श्रावक निष्ठापत्र’ का वाचन किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष मितेश गादिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। यह रहे उपस्थित सम्मेलन में मालवा के विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए, जिनमें दाहोद, रतलाम, इंदौर, थांदला, पेटलावद, बामनिया, रायपुरिया, करवड़, सारंगी, राणापुर, उदयगढ़, बोरी, केसुर, कल्याणपुरा और झकनावदा के श्रावक-श्राविकाएं प्रमुख रूप से शामिल थे। मालवा कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय गांधी और मंत्री अरुण श्रीमाल सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:39 pm

फिरोजाबाद में बांग्लादेश का पुतला फूंका:हिंदू युवक की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- भारत सरकार को ध्यान देना चाहिए

फिरोजाबाद में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में रविवार शाम को प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हृदेश शर्मा के नेतृत्व में रसूलपुर शहीद चौक के सामने स्थित पाठक मार्केट में आयोजित हुआ। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें बाहर निकाला जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हृदेश शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, जिस पर भारत सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:38 pm

राप्ती नदी में कूद रही महिला को पुलिस ने बचाया:एकौना पुलिस की सतर्कता से टला हादसा, बेटे को सौंपा

देवरिया में एकौना थाना पुलिस की सतर्कता से एक महिला की जान बच गई। रविवार शाम राप्ती नदी पुल से कूदने का प्रयास कर रही एक बुजुर्ग महिला को पुलिस टीम ने समय रहते सुरक्षित बचा लिया। थाना एकौना पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रकहट स्थित राप्ती नदी पुल के पास एक महिला संदिग्ध अवस्था में दिखी, जो नदी में कूदने की कोशिश कर रही थी। मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक मो. इस्माइल और अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को तुरंत अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक संभावित अनहोनी टल गई। पुलिस द्वारा बचाई गई महिला की पहचान सुभावती देवी (65) के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय सूर्यकुण्ड विश्वकर्मा की पत्नी और भेड़ी, थाना एकौना, जनपद देवरिया की निवासी हैं। महिला को सुरक्षित थाना एकौना लाया गया, जहाँ उनसे बातचीत की गई और आवश्यक देखभाल की गई। घटना की सूचना तत्काल महिला के परिजनों को दी गई। उनके पुत्र सुभाष विश्वकर्मा को थाना एकौना बुलाया गया। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला को सकुशल उनके पुत्र के सुपुर्द कर दिया गया। थाना एकौना पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की क्षेत्र में सराहना हो रही है। लोगों ने पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई को सराहनीय बताया, जिससे एक बुजुर्ग महिला की जान बच सकी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:35 pm

मनरेगा नाम बदलने का विरोध, मंदसौर में कांग्रेस का प्रदर्शन:गांधी चौराहे से पैदल मार्च, योजना की मूल भावना कमजोर करने का आरोप

केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) करने के प्रस्ताव के विरोध में मंदसौर में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ, देश बचाओ और महात्मा गांधी का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाए और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने गांधी चौराहे से जिला हॉस्पिटल रोड और सरदार पटेल चौराहा होते हुए पैदल मार्च निकाला, जो वापस गांधी चौराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं के साथ सरदार पटेल और महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में लागू महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कानून है। उन्होंने बताया कि इस कानून ने ग्रामीण गरीबों, किसानों, श्रमिकों और भूमिहीन परिवारों को हर वर्ष रोजगार का कानूनी अधिकार दिया है। गुर्जर ने आरोप लगाया कि नाम परिवर्तन के बहाने योजना की मूल भावना को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। स्वरूप में किए जा रहे बदलाव चिंताजनकजिला कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह इस फैसले के खिलाफ जिले भर में ब्लॉकों और अनुषंगी संगठनों के माध्यम से शहर से लेकर गांव तक आंदोलन करेगी। पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल ने कहा कि बिना व्यापक विमर्श के मनरेगा के स्वरूप में किए जा रहे बदलाव चिंताजनक हैं और यह गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है। वहीं, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया ने बताया कि मौजूदा बदलावों से मजदूरी भुगतान में देरी, कार्य-दिवसों में कटौती और बजट में कमी के कारण ग्रामीण जनता सबसे अधिक प्रभावित होगी। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सचिव परशुराम सिसोदिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टुटेजा, मंदसौर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मो. हनीफ शेख, माजिद चौधरी, अनीस मंसूरी सहित जिला, ब्लॉक, मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी, महिला नेत्रियां और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:35 pm

संभल-गजरौला रेल लाइन विस्तार की मांग तेज:विश्व हिंदू महासंघ ने पीएम को लिखा पत्र, बजट मंजूर करने की अपील की

संभल-गजरौला रेल लाइन के विस्तारीकरण की मांग को लेकर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष चौधरी निर्दोष सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। यह मांग अधिवक्ता व समाजसेवी चौ. रविराज चाहल द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा है। महासंघ ने अपने पदाधिकारियों के साथ मिलकर रेल लाइन के लिए बजट मंजूर करने की अपील की है। चौधरी निर्दोष सिंह ने बताया कि संभल हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जिसे भगवान कल्कि के अवतार स्थल के रूप में जाना जाता है। देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां 24 कोसिया परिक्रमा में शामिल होने आते हैं। हालांकि, उचित रेल कनेक्टिविटी के अभाव में उन्हें आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि रेल लाइन की कमी के कारण संभल में उद्योगों का अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है। इसलिए संभल-गजरौला रेल लाइन का विस्तारीकरण आवश्यक है। हरपाल सिंह ने इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि 'विकसित भारत' की संकल्पना तभी साकार होगी जब संभल-गजरौला रेल लाइन का विस्तार होगा। उन्होंने बताया कि संभल करोड़ों सनातनियों की आस्था का केंद्र है और यह पूर्व में हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की राजधानी भी रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मांग को जल्द पूरा करने का आग्रह किया, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। अधिवक्ता चौ. रविराज चाहल ने बताया कि रेल लाइन का विस्तारीकरण संभल क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इससे संभल का देश के अन्य हिस्सों से सीधा संपर्क स्थापित होगा, जिससे यात्रा का खर्च और समय दोनों बचेगा। उन्होंने कहा कि इससे गरीब छात्र कम खर्च में दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और स्थानीय लोगों के लिए आय के साधन बढ़ेंगे। इस अवसर पर योगेश कुमार, वीर सिंह, रोहित कुमार, संचित चौधरी, गंगा शरण, सार्थक चौधरी, सतपाल सिंह, वीरपाल सिंह और कृष्ण पाल सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:34 pm

सांसद खेल महोत्सव में सांसद ने लड़ाया पंजा:बड़वानी में क्रिकेट, गिल्ली-डंडा, कबड्डी, पंजा कुश्ती के फाइनल मुकाबले हुए

बड़वानी लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के नेतृत्व में आयोजित 'सांसद खेल महोत्सव 2025' के तहत बड़वानी जिले में कई जिला स्तरीय सेमीफाइनल और फाइनल खेल प्रतियोगिताओं का रविवार को हुए। पीजी कॉलेज मैदान और सांसद सेवा केंद्र, बड़वानी में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों, नगरों और दूरस्थ अंचलों की 38 टीमों ने भाग लिया। इनके बीच 33 रोमांचक मुकाबले खेले गए। फाइनल मुकाबला सेगांव और भमोरी के बीच हुआ, जिसमें भमोरी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सेगांव टीम उपविजेता रही। इसी क्रम में, जिला स्तरीय गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता (महिला/पुरुष वर्ग) के फाइनल मुकाबले भी संपन्न हुए। महिला वर्ग में पानसेमल प्रथम और राजपुर उपविजेता रहे। पुरुष वर्ग में ओझर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भवति उपविजेता रहा। इसके अतिरिक्त, जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) के सेमीफाइनल मैचों का सफल आयोजन किया गया। बड़वानी और सेंधवा के बीच फाइनल मुकाबला 25 दिसंबर को खेला जाएगा। दिव्यांग खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन सांसद सेवा केंद्र, बड़वानी में दिव्यांगजनों के लिए जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) का आयोजन हुआ। दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपने संकल्प, आत्मविश्वास और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में मनोज पटेल (भीलखेड़ा) ने प्रथम, लोकेंद्र आर्य (मारदड़) ने द्वितीय और मिनेश सोलंकी (भादल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांसद बोले- खेल भविष्य को नई दिशा देगा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि इस खेल महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों ने जोश, अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं का यह उत्साह और खेलों के प्रति समर्पण निश्चित रूप से जिले के खेल भविष्य को नई दिशा देगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल, जिला उपाध्यक्ष एवं जिला खेल संयोजक अजय कानूनगो, भाजपा जिला मंत्री रविंद्र कुलकर्णी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश धनगर, विधानसभा खेल महोत्सव संयोजक सचिन चौहान, अमृतलाल अग्रवाल, नंदू नागौर, अभिषेक दीक्षित, काली कप्तान, श्रीराम यादव, आदिल शेख सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मातृशक्ति, खेल शिक्षक, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:34 pm

सड़क हादसे की आड़ में हमला किए जाने का आरोप:घायल वकील का दावा- बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर सड़क पर फेंका,एसपी से शिकायत

बालोद जिला न्यायालय के एडवोकेट अनुज कुमार बंजारे ने दावा किया है कि 18 अक्टूबर को उनके साथ कोई सड़क हादसा नहीं हुआ, बल्कि उन पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने इस मामले में एसपी को लिखित शिकायत सौंपते हुए मारपीट और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। एडवोकेट ने अपने आवेदन में बताया है कि वे निपानी निवासी एक युवक से जुड़े हनी-ट्रैप मामले की पैरवी कर रहे हैं। उनके अनुसार, कोर्ट में भिलाई निवासी आरोपी महिला की जमानत बार-बार खारिज कराई गई थी। जिसके बाद से आरोपी पक्ष के कुछ लोगों द्वारा उनकी रेकी किए जाने की आशंका थी। RTI आवेदन देने गए थे एडवोकेट एडवोकेट के अनुसार, वे इस मामले से जुड़े अन्य मामलों की जानकारी प्राप्त करने के लिए सुपेला, छावनी और जामुल थाना में आरटीआई आवेदन देने गए थे। लौटते समय कुछ लोग उनका पीछा कर रहे थे। परसोदा–चरोटा मोड़ पर हमला करने का आरोप अपने बयान में वकील ने कहा है कि परसोदा–चरोटा मोड़ के पास बाइक से पहुंचे कुछ युवकों ने उन्हें रोका, जबरन हेलमेट उतरवाया और लोहे की रॉड से सिर पर वार किया। इसके बाद शरीर के अन्य हिस्सों में भी मारपीट की गई और उन्हें घायल अवस्था में सड़क पर फेंक दिया गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी की गई मारपीट एडवोकेट के अनुसार, घटना के बाद राहगीरों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए भिलाई रेफर किया गया। होश में आने के बाद उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। जांच और कार्रवाई की मांग इस मामले में एडवोकेट के पिता अस्थिर राम और उनकी पत्नी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बालोद टीआई शिशुपाल सिन्हा ने कहा कि प्रथमदृष्टया मामला सड़क हादसे का लग रहा है। लेकिन दोनों ही एंगल से जांच जारी है। एडवोकेट के साथ अगर कहीं कोई गलत हुआ होगा तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:34 pm

चलती ट्रेन से उतरी गर्भवती महिला का स्टेशन पर प्रसव:वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी, तेज दर्द होने पर जबलपुर में उतारा

21 दिसंबर 2025 को जबलपुर के रेलवे स्टेशन में एक महिला का सुरक्षित प्रसव का मामला सामने आया है। गर्भवती महिला गाड़ी क्रमांक 19051 वलसाड–मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। अचानक उसे प्रसव का तेज दर्द हुआ। महिला अपने परिजनों के साथ सामान्य कोच से ट्रेन के पीछे की तरफ नीचे उतरी और उसका स्टेशन पर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। तेज प्रसव पीड़ा के चलते जैसे ही महिला चलती ट्रेन से नीचे उतरी। इसकी जानकारी वाणिज्य विभाग के उप स्टेशन प्रबंधक श्री बलवंत को लगी। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तत्काल रेलवे अस्पताल को सूचना दी। जानकारी लगते ही रेलवे चिकित्सक डॉ. संजय, नर्स लक्ष्मी गढ़वाल और सपना रजक तमाम उपकरणों के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंचे। डॉ. संजय द्वारा प्लेटफार्म पर ही सुरक्षित एवं सफल प्रसव कराया गया। महिला ने पुत्र को जन्म दिया। प्रसव के बाद मां और नवजात शिशु को तत्काल पोस्ट डिलीवरी एवं बेबी केयर उपचार प्रदान किया गया। इसके बाद दोनों को रेलवे एंबुलेंस के माध्यम से आगे के उपचार हेतु रानी दुर्गावती चिकित्सालय जबलपुर भेजा गया।वर्तमान में मां और नवजात शिशु दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। महिला यात्री की पहचान नजनी खातून, निवासी ग्राम–झापा, जिला–सीतामढ़ी (बिहार) के रूप में हुई है। पश्चिम मध्य रेलवे पीआरओ एसपी पाटिल ने कहा कि यह घटना “रेल मदद 139” प्रणाली की प्रभावशीलता एवं जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की तत्परता, समन्वय एवं मानवीय संवेदनशीलता को दर्शाती है। जबलपुर रेल मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा, सहायता एवं सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता आगे भी बरकरार रहेगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:32 pm

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के लिए खून से लिखा:हिंदू समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र; बढ़ती जनसंख्या को लेकर लिखा पत्र

लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी द्वारा उच्च अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजा गया है। पार्टी की ओर से इस पत्र के जरिए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को शीघ्र लागू करने की मांग की गई है। पार्टी पदाधिकारी का कहना है कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए एक प्रभावी जनसंख्या नीति की आवश्यकता है, जिससे संसाधनों पर दबाव कम हो और सामाजिक संतुलन बना रहे। उन्होंने इस विषय को राष्ट्रीय हित से जोड़ते हुए केंद्र सरकार से इस पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर पत्र को संज्ञान में लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या कानून-व्यवस्था से जुड़ी बातों को गंभीरता से देखा जाता है और आवश्यकता पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाती है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:29 pm

आगरा में लोधी समाज का भाजपा पर फूटा गुस्सा:सरकार पर सम्मान न देने का आरोप,बोले- विशाल जनसभा से देंगे सरकार को जवाब

आगरा में रविवार को लोधी समाज की राजनीतिक चिंतन-मंथन बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, युवा कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने लोधी राजपूत समाज के वोट तो लिए, लेकिन सम्मान और प्रतिनिधित्व नहीं दिया। समाज को राजनीतिक रूप से वह सम्मान नहीं मिल पा रहा, जिसका वह हकदार है। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगरा का लोधी समाज जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में एक विशाल जनसभा का आयोजन करेगा, जिसमें समाज की राजनीतिक दिशा और आगामी रणनीति को स्पष्ट रूप से रखा जाएगा। वक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने राम मंदिर आंदोलन के लिए मुख्यमंत्री पद तक त्याग दिया, लेकिन आज उसी समाज को राजनीतिक रूप से वह सम्मान नहीं मिल पा रहा। बैठक में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि लोधी राजपूत समाज अपने राजनीतिक सम्मान के लिए शांतिपूर्ण, संगठित एवं जागरूक प्रयास करेगा तथा समाज की आवाज को हर मंच पर मजबूती के साथ उठाया जाएगा। बैठक में गुलाब सिंह लोधी, बबलू लोधी, प्रकाश राजपूत, एड राकेश लोधी, और अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:28 pm

डिंडौरी में जिला स्तरीय किक वॉलीबॉल प्रतियोगिता:25 टीमों ने लिया हिस्सा; अब नेशनल गेम्स में जाएंगे चयनित खिलाड़ी

डिंडौरी जिले की शहपुरा जनपद स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में रविवार को जिला स्तरीय सेपक टाकरा (किक वॉलीबॉल) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय नॉकआउट प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों के 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुए खिलाड़ी प्रतियोगिता के माध्यम से डिंडोरी जिले की टीम का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी पंजाब में होने वाले नेशनल गेम्स 'खेलो इंडिया' में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सांसद ने दी शुभकामनाएं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह नारी सशक्तिकरण, लैंगिक समानता और ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का एक अनूठा माध्यम है। उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने पर जोर दिया। इस खेल में संदीपनी स्कूल की छात्राएं देवती पूषाम, अभिलाषा परस्ते और गंगोत्री मरावी पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं। प्रतियोगिता के दौरान सेपक टाकरा संघ के अध्यक्ष संतोष राजपूत, सचिव प्रतीक केसरवानी और ज्ञान दीप त्रिपाठी सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:28 pm

आठवीं का छात्र फंदे पर लटका मिला:परीक्षा की बात कहकर घर पर रुका था आदित्य, परिवारवाले गए थे रिश्तेदारी में

प्रयागराज के कोतवाली अंतर्गत ललितनगर रेलवे कॉलोनी में शनिवार रात 15 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आदित्य राज के रूप में हुई है। आदित्य कक्षा आठवीं का छात्र था और केपी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ता था। घटना के समय वह घर पर अकेला था।टीनशेड वाले मकान में रहता था परिवारआदित्य अपने परिवार के साथ रेलवे कॉलोनी लितनगर में टीनशेड डालकर बने मकान में रहता था। उसके पिता शिवप्रसाद हैं, जबकि चाचा रेलवे में कर्मचारी हैं। मां का नाम गायत्री देवी है। आदित्य अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी एक छोटी बहन विशा है।साथ चलने को कहने पर मना कियापरिजनों के अनुसार शनिवार को मां अपनी बेटी के साथ मायके गई थीं, जबकि पिता भरवारी में एक निमंत्रण में शामिल होने गए थे। मां ने आदित्य को भी साथ चलने को कहा था, लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसकी परीक्षा है और वह घर पर रहकर पढ़ाई करेगा।पड़ोसी देखने पहुंचे तो स्तब्ध रह गएरात करीब 8 बजे मां ने पड़ोसी को फोन कर बताया कि आदित्य घर पर अकेला है और उन्हें लौटने में देर होगी, इसलिए एक बार जाकर देख लें। पड़ोसी जब घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा भीतर से बंद नहीं था, सिर्फ ओट में था। अंदर जाने पर आदित्य फांसी के फंदे पर लटका मिला।शाम 7:30 बजे तक खेल रहा था बैडमिंटनस्थानीय लोगों ने बताया कि आदित्य को शाम करीब 7:30 बजे तक मोहल्ले में बैडमिंटन खेलते हुए देखा गया था। इसके कुछ ही देर बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया गयामोहल्ले के लोग तुरंत आदित्य को एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात परिजन अस्पताल पहुंचे। रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया।कोतवाली पुलिस की भूमिका पर सवालघटना के बाद कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए। रात में ही शव मर्चरी पहुंच जाने के बावजूद रविवार दोपहर तक कोतवाली पुलिस घटना की जानकारी से इनकार करती रही। बाद में पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना अस्पताल से मिली है और पंचायतनामा भरा जा रहा है।पंचायतनामा भरने पहुंचे एसआई मनोज कुमार भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि परिजन आत्महत्या की कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट मिला या नहीं, इस सवाल पर भी पुलिस असमंजस में नजर आई।परिजन सदमे में, वजह बनी राजपोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन भी आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। पिता शिवप्रसाद ने कहा कि सुबह तक सब कुछ सामान्य था। बेटे ने किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया था। मां से भी उसने कुछ नहीं कहा, सिर्फ यही बताया था कि पढ़ाई करनी है और परीक्षा है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है, लेकिन एक होनहार छात्र की अचानक मौत ने परिवार के साथ-साथ पूरे मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:28 pm

कौशांबी में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित:ओम प्रकाश बोले- भारत एक विधान, राष्ट्र, संस्कृति का प्रतीक

कौशांबी के पूरब पश्चिम शरीरा स्थित मां झारखंडी मंदिर प्रांगण में रविवार शाम सकल हिंदू समाज समिति द्वारा हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में हजारों हिंदुओं और महिलाओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ओमप्रकाश मुख्य वक्ता रहे, जबकि गणेशानंद पीठाधीश्वर परमहंस आश्रम लौधना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, रंजना और रामबहोरी चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सम्मेलन में क्षेत्रीय गीत गायकों द्वारा हिंदुत्व से ओत-प्रोत भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए गए। पूरे देश में चल रहा कार्यक्रमों का हिस्सा यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तहत पूरे देश में चल रहे कार्यक्रमों का हिस्सा था। कौशांबी जनपद के सभी खंडों, मंडलों, न्याय पंचायतों और गांवों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह शताब्दी कार्यक्रम वर्ष भर चलेगा। मुख्य वक्ता ओमप्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय हिंदुओं की जागृति का है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदू इस समय निष्क्रिय रहे, तो हिंदू जाति का भविष्य असुरक्षित हो सकता है, जैसा कि वर्तमान में हिंदू समुदाय पर हो रही घटनाओं से संकेत मिलता है। उन्होंने सभी हिंदुओं से भारत माता की जय के लिए और 'सभी हिंदू सहोदर हैं' की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। ओमप्रकाश ने अपने जीवन में पांच परिवर्तनों को अपनाने पर जोर दिया। इनमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाव और नागरिक कर्तव्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों को अपनाकर ही भारत एक भव्य राष्ट्र के रूप में उभरेगा। इस दौरान कार्यक्रम में श्रीकृष्ण पाण्डेय, गर्जन सिंह, लवलेश सोनकर, विपिन केशवानी, संजय लोधी, रविनेश कुमार, आकाश कौशल सहित हजारों हिंदू उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:28 pm

'शिक्षा में आदर्श जीवन मूल्यों की आवश्यकता':विद्या भारती की विचार गोष्ठी में शिक्षा नीति और जीवन मूल्य पर हुई चर्चा

धौलपुर में विद्या भारती की विद्वत परिषद की ओर से प्रबुद्धजन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा में आदर्श जीवन मूल्यों की विशेष आवश्यकता है। यह गोष्ठी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और जीवन मूल्य, समाज जागरण में विद्या भारती की भूमिका, तथा पंच परिवर्तन और हमारी भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती और मां सरस्वती के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। नागा बाबा पंचमगिरी विद्यालय की बालिकाओं ने दीप व सरस्वती वंदना की संगीतमय प्रस्तुति दी और समरसता गीत गाया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो. भरतराम कुम्हार ने बताया कि विद्या भारती भारत का सबसे बड़ा गैर-सरकारी शिक्षा संगठन है। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध है और भारतीय संस्कृति व मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करता है। देशभर में इसके हजारों स्कूल संचालित होते हैं, जो प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य दीन-दुखियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना और राष्ट्र निर्माण करना है। आज विद्या भारती के छात्र देश-विदेश में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं और यह संगठन विद्यालयों के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रभक्ति व संस्कार पैदा कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभाग प्रचारक उत्कर्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत अपनी सनातन संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं के कारण अनादिकाल से विश्व का मार्गदर्शन करता आया है। विद्वत परिषद के प्रांत संयोजक बृजेश कुमार गुप्ता ने परिषद के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे विमल भार्गव ने सभी को पंच परिवर्तन के अनुसार जीवन जीने की सलाह दी।इस अवसर पर विद्या भारती के जिलाध्यक्ष नाहर सिंह और जिला व्यवस्थापक यदुनाथ शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने विद्या भारती संस्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। गोष्ठी का संचालन अनुराग शर्मा ने किया। इस मौके पर जिले भर से बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:28 pm

नगर निगम ने दी वाल्मीकि समाज को बड़ी सौगात:वार्ड पांच में 10 लाख से सामुदायिक भवन का निर्माण शुरु, लंबे समय से चली आ रही थी मांग

आगरा के वार्ड संख्या 5 स्थित हिमाचल कॉलोनी के आसपास रहने वाले वाल्मीकि समुदाय के लोगों के लिए नगर निगम ने बड़ी और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर दिया है। सामाजिक, धार्मिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अब उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। गुम्मट क्षेत्र में शुरू हुआ कामनगर निगम द्वारा गुम्मट क्षेत्र में स्थित वाल्मीकि वाटिका में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से एक भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें एक साथ लगभग 100 लोग किसी भी प्रकार का आयोजन कर सकेंगे।अब तक वाल्मीकि वाटिका के अंदर बैठने और कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर केवल एक चबूतरा ही उपलब्ध था। इसके कारण समाज के लोगों को खुले आसमान के नीचे कार्यक्रम आयोजित करने को मजबूर होना पड़ता था, जिससे बरसात, धूप और अन्य मौसमी परिस्थितियों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से भी मांग की गई थी। वाल्मीकि समाज की इस लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद हेमलता चौहान ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को इस विषय में अवगत कराते हुए भवन निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। प्रस्ताव की गंभीरता और आवश्यकता को समझते हुए नगर आयुक्त ने इसे तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है।क्षेत्रीय पार्षद के अनुसार, इस सामुदायिक भवन के निर्माण से वाल्मीकि समाज के लोगों को सामाजिक एकजुटता के लिए एक स्थायी और सुरक्षित स्थान मिलेगा, जहां वे अपने पारंपरिक, सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रम सम्मानपूर्वक आयोजित कर सकेंगे। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है-नगर निगम का उद्देश्य शहर के प्रत्येक समाज और वर्ग को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का है। वाल्मीकि समाज को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक स्थायी स्थान की आवश्यकता थी, जिसे ध्यान में रखते हुए इस भवन के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:27 pm

करनाल में बिजनेसमैन के घर चोरी का चौथा आरोपी गिरफ्तार:घर में माली का काम करके की रेकी, भेजा गया जेल

करनाल जिले में घर में घुसकर सोने के आभूषण चोरी करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। यही आरोपी पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड था। यह पहले बिजनेसमैन के घर पर माली का काम किया करता था। इसने पहले से ही रैकी की हुई थी, जिसके बाद इसने पूरे मामले की साजिश रची और अपने साथियों के साथ चोरी करवाई। इस मामले में पहले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और तीन दिन के रिमांड पर लिया था, रिमांड के दौरान साढ़े तीन तोले सोने की रिकवरी की गई और चौथे आरोपी का नाम भी सामने आया। रिमांड पूरा होने के बाद चौथे आरोपी सहित चारो को जेल भेज दिया गया है। रेकी कर दिया वारदात के अंजाम नीलोखेड़ी में रहने वाले बिजनेसमैन चंद्रमोहन की पत्नी 16 दिसंबर सुबह करीब 10 बजे सहारनपुर, यूपी में किसी की रस्म क्रिया में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। शाम को वह पीपली बस अड्डे पर पहुंची, जहां से उन्हें लेने के लिए चंद्रमोहन करीब शाम पांच बजे घर से निकले। इसी दौरान चोरों ने घर की रेकी कर ली और मौका देखकर वारदात को अंजाम दे दिया। घर को घुसकर सोने की चेन चोरी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए तीन चोर पहुंचे। दो आरोपी बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे, जबकि एक आरोपी घर के अंदर घुस गया। उसने अलमारी में रखी करीब 22 तोले सोने की ज्वेलरी चोरी कर ली। वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:25 pm

लोकअदालत में 19 साल के बेटे ने मां-बाप को मिलवाया:6 साल से अलग रह रहे थे; सचिव के सामने रोई विधवा, हाथ जोड़े, बैंक ने ब्याज माफ किया

जालोर में रविवार को आयोजित हुई लोक अदालत में 19 साल के बेटे ने 6 साल से अलग रह रहे माता-पिता को साथ रहने के लिए समझाया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और पूरा परिवार घर के लिए साथ-साथ निकल गया। यहां मौजूद लोगों ने बेटे को मां-बाप को लोक अदालत तक लाने की तारीफ भी की। वहीं ब्याज की राशि कम कराने और किस्त को लेकर एक विधवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के आगे रो पड़ी। कहा- जब तक वो (पति) थे तब तक ठीक था। अब रुपए भरने की हिम्मत नहीं है। पति की कैंसर से मौत हो गई है। ढोल बजा कर खर्च चलाती हूं, पैसे नहीं है भरने को मदद कीजिए। इसके बाद बैंक से समझाइश की गई और महिला की रकम का 30 हजार में सेटलमेंट किया गया। 6 साल से अलग रह रहे थे पति पत्नी बाल कल्याण समिति की सदस्य और वकील सरिता चौधरी ने बताया- जालोर के पिजोपुरा गांव निवासी सांवलाराम देवासी व खेड़ा गांव निवासी भूरी देवी की करीब 2004 में हिन्दू रीति रिवाज से शादी हुई थी। दोनों के बीच 15 साल बाद विवाद होना शुरू हो गया। दोनों 2019 से अलग रह रहे थे। दोनों के तीन बेटे भी हैं, सबसे बड़ा हमीराराम, उसके बाद भरत और फिर तेजाराम है। भूरी देवी ने 3 साल पहले बाल कल्याण समिति के सामने ये मामला रखा था। इसमें भरण-पोषण देने का मामला दर्ज करवाया था। पति सांवलाराम ने करीब 2025 तक भरण पोषण देता रहा। लगातार कोर्ट में चल रहे मामले के दौरान पूरा परिवार ही मानसिक तनाव झेल रहा था। बड़े बेटे ने मां को समझाया फिर पिता को राजी किया इस दौरान 19 साल के सबसे बड़े बेटे हमीराराम ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई। वह लगातार मां-बाप से इस मामले को लेकर समझाइश करता रहा। दोनों छोटे भाइयों की परवरिश की दुहाई देता रहा। इसके बाद मामला लोक अदालत में पेश किया गया। लोकअदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजेन्द्र सिंह चारण ने समझाइश की। इसके बाद दोनों पति-पत्नी सांवलराम और भूरी देवी के बीच समझौता हुआ। उसके बाद लोक अदालत में दोनों ने लोक अदालत में एक दूसरे को आमने-सामने माला पहनाकर एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई। 50 हजार के लोन का ब्याज 1 लाख पहुंचा दूसरे मामले में जालोर के आहोर उपखण्ड के चुंडा गांव निवासी रूपाराम दमामी ने अपनी जरूरत के लिए आईडीबीआई बैंक से करीब 50 हजार का लोन 2020 में लिया था। लोन के कुछ पैसे भर दिए थे। लेकिन उसके बाद रूपाराम को कैंसर की बीमारी हो गई और 2023 में मौत हो गई। रूपाराम की पत्नी घर में अकेली कमाने वाली बची थी। ऐसे में वह घरों में मांगलिक कार्यों में ढोल बजा कर ब्याज भर रही थी। आर्थिक हालत बिगड़ी तो वह अब रुपए भरने में सक्षम नहीं रही। ऐसे में 2025 में ब्याज की रकम 1 लाख रुपए पहुंच गई। 30 हजार पर सेट हुआ मामला मामला लोक अदालत में आया तो महिला रोने लगी। हाथ जोड़ने लगी। आसपास खड़े लोगों को अपनी समस्या बताई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद की समझाइश के दौरान मूल रकम भरने की बात की। जिसके बाद आईडीबीआई बैक के द्वारा 30 हजार पर सैटलमेंट कर दिया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:24 pm

बाइक सवार दामाद-ससुर को SUV ने उड़ाया, मौके पर मौत:पीछे से आकर टक्कर मारी, उछलकर 10 फीट दूर गिरे; बोनट उखड़ा, ड्राइवर मौके से भागा

समाज के कार्यक्रम में जा रहे ससुर-दामाद को तेज रफ्तार SUV ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों दोनों हवा में उछलकर 10 फीट दूर जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट में SUV का बोनट उखड़ गया, एयरबैग्स खुल गए। इसके बाद इसमें मौजूद ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामला भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे 48 का गंगरार थाना इलाके का रविवार दोपहर 3 बजे का है। गंगरार थाने के ASI कालूराम राव ने बताया कि हादसे में ससुर व्यासजी का बड़ला निवासी श्यामदास वैष्णव (75) और दामाद गोपाल वैष्णव (55) पुत्र शंकरलाल वैष्णव, निवासी सादी की मौत हो गई है। XUV 700 सवार मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। ASI ने बताया- श्यामदास अपने दामाद गोपाल के साथ के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार दोपहर को सादी गांव से चित्तौड़गढ़ एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। देखें हादसे की तस्वीरें… पीछे से आई XUV ने ससुर-दामाद को उड़ाया जानकारी के अनुसार, जब दोनों चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-48 पर स्थित नन्द पैलेस होटल के सामने पहुंचे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक एसयूवी XUV 700 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि SUV बाइक से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और इसके एयरबैग्स खुल गए। टक्कर के बाद दामाद ससुर हाईवे पर 10 फीट दूर उछलकर गिरे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गंगरार अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे के बाद कार ड्राइवर वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को थाने ले जाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:23 pm

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन:एटा में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर की नारेबाजी

एटा जिले के जलेसर नगर में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने निधौली चौराहा पर इकट्ठा होकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल और थाना प्रभारी कोतवाली जलेसर को सौंपा। प्रदर्शन से पहले, हिंदू एकता समूह ने जलेसर के नगर कार्यालय निधौली चौराहा पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई। वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से अजय ठाकुर को जिला अध्यक्ष युवा, विष्णु गुप्ता को जिला महासचिव एटा तथा विवेक यादव को जिला उपाध्यक्ष एटा घोषित किया गया। बैठक के समापन के बाद, सभी कार्यकर्ता 'हिंदू एकता समूह बांग्लादेश मुर्दाबाद' और 'घुसपैठियों भारत छोड़ो' के नारे लगाते हुए निधौली चौराहा पहुंचे। ज्ञापन में संगठन ने भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर दीपू दास के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग की। इसके अतिरिक्त, बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर देश से बाहर निकालने और घुसपैठ नियंत्रण कानून बनाने की अपील भी की गई। अन्य मांगों में बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सनातनियों के लिए अलग देश के समर्थन की बात कही गई। संगठन ने भारत सरकार से बांग्लादेश के साथ सभी व्यापारिक संबंध समाप्त करने की भी मांग की, यह तर्क देते हुए कि 'आतंकवादी सोच' का समर्थन करने वाला देश भारत का मित्र नहीं हो सकता। संगठन ने भारत में 'ईशनिंदा कानून' लाने की भी मांग की, ताकि सनातन धर्म का अपमान या देवी-देवताओं के बारे में गलत टिप्पणी न की जा सके। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक शुभम हिंदू, उपाध्यक्ष अतुल लोहार और सोनू यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान प्रदेश मंत्री करण ठाकुर और किशन प्रताप, नगर अध्यक्ष प्रांजुल, अवधेश, किसान नेता आकाश, गुलशन ठाकुर, अजय राठौर, नैतिक वर्मा, सूर्य पाठक, गणेश गुप्ता, सूरज ठाकुर, सोहित यादव, शिवांशु यादव, मुकुल ठाकुर, आर्यन पंडित, कार्तिक पाठक, विवेक यादव, कृष्णा पंडित, केशव वार्ष्णेय, सूरज ठाकुर, जतिन, अजन राठौड़, अवधेश राजपूत, सोनू ठाकुर, वैदिक शर्मा, कृष्ण परमार, रुद्र ठाकुर, अक्कू ठाकुर, सौरव ठाकुर, कृष्णा ठाकुर सहित कई गौ सेवक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:22 pm

मैनपुरी में यातायात पुलिस का अभियान:355 वाहनों के चालान, 3.10 लाख का जुर्माना वसूला

मैनपुरी में यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कुल 355 वाहनों के चालान किए गए और काली फिल्म लगी गाड़ियों से फिल्म हटाई गई। अभियान में 3.10 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात श्री अरुण कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक यातायात दीपशिखा सिंह और यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस और थाना पुलिस शामिल थी। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना था। अभियान के तहत बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले 80 वाहनों के चालान किए गए। अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन में 275 चालान काटे गए, जिससे कुल चालानों की संख्या 355 हो गई। इसके अतिरिक्त, काली फिल्म लगी गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई और उनकी फिल्म हटाई गई। इस कार्रवाई के दौरान 25,000 रुपये का नकद समन शुल्क और कुल 3,10,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने कोहरे के मद्देनजर वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए, ताकि दृश्यता बेहतर हो और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:21 pm

डीसीएम ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत:सीतापुर में दो घायल, एक जिला अस्पताल रेफर; डीसीएम जब्त

सीतापुर में डीसीएम ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़कर पहुंचे। उन्होनें तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर डीसीएम को कब्जे में लिया। एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को अस्पताल के लिए भेज दिया। सीएचसी पहुंचने पर तीनों घायलों में चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। यह घटना रविवार शाम करीब 4 बजे परसेंडी थाना क्षेत्र के मेहंदीपुरवा के पास हुई।, जहां मोटरसाइकिल पर सवार पुजारी पुत्र रमेश (निवासी लहरपुर), संजय पुत्र रामसागर और नरेंद्र पुत्र रामलखन (दोनों निवासी लालपुर बाजार, लहरपुर) को डीसीएम ने टक्कर मारी। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक विजयभान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी भिजवाया। पुलिस ने डीसीएम को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में डॉक्टरों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:21 pm

गोंडा में सपा की SIR और मैपिंग पर बैठक:'SIR प्रहरी' बोले- गलत नाम न कटने दें, 2027 में बनेगी सपा सरकार

गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी ने SIR और मतदाताओं की मैपिंग को लेकर एक बड़ी बैठक आयोजित की। इसमें गोंडा सदर विधानसभा क्षेत्र के हजारों बूथ लेवल एजेंट (BLA) शामिल हुए। पार्टी के 'SIR प्रहरी' संजय विद्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वागत किया। संजय विद्यार्थी ने सभी बूथ लेवल एजेंट को जागरूक करते हुए कहा कि वे प्रत्येक मतदाता पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से नहीं कटना चाहिए। क्योंकि उनका आरोप है कि सरकार मतदाताओं के नाम काटने के लिए ही यह प्रक्रिया करवा रही है। सपा नेता सूरज सिंह ने बूथ लेवल एजेंट से कहा कि विधानसभा चुनाव 2027 संपन्न होने तक उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने दावा किया कि वे गोंडा सदर विधानसभा के सभी वर्गों के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहते हैं। सूरज सिंह ने BLA से अपील की कि वे 'नो मैपिंग जोन' में आने वाले मतदाताओं की मैपिंग जल्द से जल्द पूरी कर SIR प्रक्रिया संपन्न कराएं। सूरज सिंह ने कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आज भी 'स्मृति शेष पंडित सिंह' का नाम लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आप बड़े हैं बेशक साहब, मगर ये भूल गए इज्जत करवाने से पहले इज्जत करनी पड़ती है। जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्षों की पार्टी है और बूथ लेवल एजेंट का संघर्ष 2027 में रंग लाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में SIR का काम चल रहा है और भारतीय जनता पार्टी प्रशासन के बल पर मनमानी करना चाहती है, जिसके मंसूबों को नाकाम करना होगा। कार्यक्रम को रामधन यादव,जयचंद सिंह, सरफराज हुसैन,सिद्धार्थ मोनू,दीपू यादव, अमर यादव ने भी संबोधित किया है इन लोगों ने भी कहा कि बहुत से मतदाताओं को डर लग रहा है कि उनके नाम कट जाएंगे तो आप लोग उनको जाकर के समझाइए और देखिए कि उनका नाम मतदाता सूची में है कि नहीं जागरुकता जरूरी है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:20 pm

रामपुर से शुरू हुई ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ पदयात्रा:आप सांसद संजय सिंह ने मुरादाबाद होते हुए अमरोहा तक जाएंगे

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रामपुर से अपनी ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ पदयात्रा शुरू की। यह यात्रा मुरादाबाद होते हुए अमरोहा तक जाएगी, जिसमें सैकड़ों पार्टी समर्थक उनके साथ दिल्ली-लखनऊ हाईवे से गुजर रहे हैं। संजय सिंह ने यह पदयात्रा उस समय शुरू की, जब रामपुर प्रशासन द्वारा 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला नूरजहां के खिलाफ 'SIR' को लेकर FIR दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि यही मामला उनकी पदयात्रा की शुरुआत का मुख्य कारण है। रामपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिले के कलेक्टर पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी को मामले की गंभीरता और चुनाव आयोग के नियमों की जानकारी नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षामित्र, स्कूल शिक्षक और अस्पताल कर्मचारी बीएलओ ड्यूटी में क्यों लगाए जा रहे हैं। सांसद ने डिटेंशन सेंटर बनाने के सरकार के बयान पर भी टिप्पणी की और कहा कि पहले स्कूलों का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई बांग्लादेशी या पाकिस्तानी नागरिक भारत में मिलता है, तो उसे उसके देश वापस भेजा जाना चाहिए, न कि भारत में रहकर उसे मुफ्त शिक्षा, इलाज और आवास जैसी सुविधाएं दी जाएँ। संजय सिंह ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का हवाला देते हुए बताया कि ऐसे लोगों को भारत में रखने के लिए उन्हें सभी सुविधाएं देनी होंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह पदयात्रा छह दिनों तक चलेगी, और इस दौरान युवाओं के रोजगार, किसानों और मजदूरों से जुड़े मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का कहना है कि यह पदयात्रा जनसामान्य तक लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:20 pm

आजमगढ़ में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार:शादी का झांसा देकर किया था शारीरिक शोषण, तलाश में जुटी थी पुलिस

आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर 1 वर्ष तक फिजिकल रिलेशन बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया जिससे वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करने लगा। इसके साथ ही पीड़िता से शादी करने से भी इनकार कर दिया। आरोपी की हरकत से पीड़िता की बहुत बदनामी हो रही थी। इसी कारण इस मामले में पुलिस से ही शिकायत करना बेहतर समझा। मामले की शिकायत पीड़िता ने थाने की पुलिस से की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मीडियल भी कराया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को भेजा जा रहा है जेल इस मामले की विवेचना करें सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आरोपी आकाश यादव को अकबेलपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:19 pm

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत:7 दिन पहले ससुराल से आई थी पीहर, अचानक तबीयत बिगड़ने से दम तोड़ा

चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पड़िहारा में रविवार को एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता अपने पीहर आई हुई थी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे रतनगढ़ के जालान अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों से विवाहिता की मौत के संबंध में गहनता से जानकारी ली। सामने आया कि पड़िहारा निवासी भंवरलाल वाल्मीकि की बेटी मोनिका की शादी करीब 3 साल पहले रतनगढ़ निवासी रोहित से हुई थी। मोनिका लगभग 7 दिन पहले ही अपने ससुराल से पीहर पड़िहारा आई थीरविवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे निजी वाहन से गंभीर हालत में जालान अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के पिता भंवरलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मिथिलेश कुमार इसकी जांच कर रहे हैं। मौत का वास्तविक कारण पुलिस रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही सामने आएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:18 pm

कुरुक्षेत्र जीटी रोड से लारेंस के 4 मोस्टवांटेड शूटर्स गिरफ्तार:STF अंबाला की कार्रवाई, रेवाड़ी-नारनौल और रांची में करनी थी वारदात, पिस्टल और कारतूस बरामद

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से STF अंबाला की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्टवांटेड 4 शूटर्स को जीटी रोड पर उमरी गांव के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी गगन निवासी भालखी, नरेश कुमार निवासी राता मोहल्ला जिला महेंद्रगढ़, साहिल निवासी दुंधरेहड़ी जिला कैथल और जयंत कुमार निवासी भगवाड़ी कलां जिला कोटपूतली राजस्थान के कब्जे से 3 देसी पिस्टल और 7 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रेवाड़ी-नारनौल हाईवे पर टोल प्लाजा पर फिरौती वसूली के लिए फायरिंग की योजना और झारखंड के रांची में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। कोर्ट के आदेश से आरोपियों को 10 दिन के रिमांड पर लिया गया है। गुप्त सूचना पर पकड़े गए STF अंबाला के इंचार्ज प्रतीक कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना पर दोपहर के समय जीटी रोड पर नाकाबंदी की थी। टीम को सूचना मिली थी कि लारेंस बिश्नोई गैंग के 4 शूटर्स जीटी रोड पर उमरी चौक के पास घूम रहे हैं। सूचना पर टीम ने चौक के पास संदिग्ध घूम रहे 4 युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनके कब्जे से देसी कट्‌टे और कारतूस बरामद हुए। आरोपी गैंग के एक्टिव शूटर्स शूटर्स का आपराधिक बैकग्राउंड खंगाला गया। ये सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक्टिव शूटर्स हैं। हत्या, फिरौती और हथियारों की तस्करी के केस में लिप्त हैं। गगन पहले राकेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जो पानीपत जेल में बंद था और जमानत पर आया था। जयंत पुराना तो 2 साथी नए जुड़े जयंत गैंग का पुराना शूटर है और मंदीप भगवाड़ी कलां हत्याकांड का मुख्य शूटर है। आरोपी बहरोड़, अलवर और अजमेर जेलों में सजा काट चुका है और जमानत पर बाहर आया हुआ था। जयंत राजस्थान से हरियाणा होते हुए गैंग के अन्य मॉड्यूल्स से जुड़ा हुआ है। वहीं नरेश और साहिल हाल ही में गैंग से जुड़े थे। दोनों को झारखंड में वारदात करनी थी। फौजी के कहने पर करनी थी फायरिंग पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैंगस्टर नितिन फौजी उर्फ फौजी और रामबीर जाट के इशारे पर वे रेवाड़ी-नारनौल हाईवे के टोल प्लाजा पर फायरिंग करके व्यापारियों से फिरौती वसूलने वाले थे। फिलहाल STF इन चारों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:18 pm

संभल में अवैध कब्जा हटाकर बना अटल बाल उद्यान पार्क:सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को उद्घाटन, पूर्व प्रधानमंत्री ने 1974 में सभा की थी

संभल में अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई भूमि पर 'अटल बाल उद्यान पार्क' बनकर तैयार हो गया है। भाजपा सभासद चंचल गुप्ता द्वारा निर्मित इस पार्क का उद्घाटन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर किया जाएगा। भाजपा सभासद चंचल गुप्ता के द्वारा पार्क का निर्माण वार्ड संख्या 18 के ठेर सर्राफा बाजार में कराया गया है, जहां अटल बिहारी वाजपेयी ने 1974 में एक राजनीतिक सभा को संबोधित किया था। हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं। गीत नया गाता हूं। अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद संभल 'सुशासन सप्ताह' मना रही है और यह पार्क पालिका के अच्छे कार्यों का प्रतीक है। पूर्व प्रधानमंत्री की याद में बने इस पार्क को उद्घाटन से पहले सजाया-संवारा जा रहा है। इसमें एक स्मृति पट्टिका भी लगाई गई है, जिसमें अटल जी के जीवन से जुड़े प्रेरक वाक्य और कविताएं शामिल हैं। डॉ. तिवारी ने यह भी बताया कि उन्हें हाल ही में एक प्राचीन तस्वीर मिली है। इस तस्वीर में अटल जी संभल के कई लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और जनसंघ से जुड़े सदस्यों के साथ बैठक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह महत्वपूर्ण साक्ष्य भी पार्क में प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां संभल से अटल जी के गहरे जुड़ाव को जान सकें। जिस भूमि पर यह पार्क बना है, वह पहले अवैध कब्जों और गंदगी का शिकार थी। यहां अनधिकृत रूप से फड़ें लगती थीं, जिससे भारी गंदगी फैलती थी। इस क्षेत्र में अक्सर यातायात जाम की समस्या रहती थी और सड़कों पर जानवरों का जमावड़ा लगा रहता था। नगर पालिका ने इन अवैध गतिविधियों को हटाकर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया है। अब यह पार्क शहरवासियों के लिए एक व्यवस्थित सार्वजनिक स्थल बन गया है। इसमें बच्चों के लिए खेलने की जगह है और खरीदारी के दौरान विश्राम करने के लिए पर्याप्त बेंच भी लगाई गई हैं। यह पहल संभल शहर के सौंदर्यीकरण और नागरिकों को बेहतर वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:17 pm

सिद्धार्थनगर में घात लगाकर युवक पर जानलेवा हमला:पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीटा, हालत गंभीर

सिद्धार्थनगर में रविवार दोपहर एक युवक पर घात लगाकर जानलेवा हमला किया गया। हमलावर युवक को मृत समझकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना भवानीगंज थाना क्षेत्र के भानपुररानी गांव का है। जानकारी के अनुसार, भानपुररानी निवासी जनार्दन अग्रहरि रविवार दोपहर घर से सामान बेचने के लिए निकले थे। जैसे ही वह गांव के बाहर रास्ते पर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों और लोहे के पाइप से उस पर ताबड़तोड़ हमला किया। सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों पर बेरहमी से वार किए जाने के कारण जनार्दन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमलावर उसे मृत समझकर वहीं छोड़कर फरार हो गए। कुछ देर बाद राहगीरों ने घायल अवस्था में युवक को देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हमले के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। बताया जा रहा है कि पीड़ित और आरोपी एक ही गांव के निवासी हैं और दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले बच्चों को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। इसी पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपियों ने रविवार को जनार्दन अग्रहरि पर जानलेवा हमला किया। पुलिस के अनुसार पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस वारदात ने एक बार फिर गांव में पुरानी रंजिशों और बढ़ती हिंसा को उजागर किया है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:17 pm

रेवाड़ी में 10 माह की बच्ची से रेप का मामला:वंदना पोपली बोली, कानून ने हाथ नहीं बांधे होते तो सरेआम देते सजा, जेल भेजा

रेवाड़ी शहर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में 10 साल की मासूम के साथ रेप के आरोपी को रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। परिजन जहां आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे है तो वहीं भाजपा की जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि यदि कानून ने हमारे हाथ नहीं बांधे होते तो ऐसे आरोपी को सरेआज सजा दी जाती। शनिवार को दिया था वारदात को अंजाम शहर की एक कॉलोनी में रह रहे बिहार निवासी परिवार की 10 साल की मासूम के साथ उसके पास ही किराये पर रहने वाले यूपी के युवक ने रेप किया था। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो बच्ची लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिली थी। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया था। शहर पुलिस ने आरोपी को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। भाजपा जिलाध्यक्षा का बड़ा बयानबच्ची को देखने अस्पताल पहुंची भाजपा की जिला अध्यक्षा वंदना पोलपी ने कहा था कि इस घटना में समाज में विकृत हो रही सोच को उजागर कर दिया है। कानून में ऐसे मामलों में फांसी की सजा का प्रावधान है परंतु कानून ने हमारे हाथ नहीं बांधे होते तो ऐसे व्यक्ति को सरेआम सजा मिलनी चाहिए। आरोपी को जेल भेज दियासिटी थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने बताया कि आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अभी तक की जांच में आरोपी का कोई पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी के निर्देश, बिना देरी हो कार्रवाई10 माह की बच्ची के साथ हुई वारदात के बाद एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने सभी थाना औ चौकी प्रभारियों व जांच अधिकरियों को पोस्को एक्ट के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने ऐसे मामलों में सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि आरोपियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जा सके।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:17 pm

फिरोजाबाद में युवक ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाई:पेड़ पर लटका मिला शव, मजदूरी करता था

फिरोजाबाद के थाना रजावली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदी में गृह क्लेश के चलते एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। मृतक की पहचान मोहम्मदी निवासी किशनलाल के पुत्र अर्जुन के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अर्जुन पिछले कुछ दिनों से घरेलू विवादों के कारण मानसिक तनाव में था। वह अक्सर शांत रहता था, किसी से ठीक से बात नहीं करता था और छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था। रविवार को अर्जुन घर से बाहर निकला और काफी देर तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान गांव के बाहर एक नीम के पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। थाना रजावली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष रजावली ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:16 pm

झांसी में करंट लगने से एक युवक की मौत:छत पर सरिया चढ़ाते वक्त 11केवी की लाइन से टच हुआ, जांच में जुटी पुलिस

झांसी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वह एक निर्माणाधीन मकान में छत पर सरिया चढ़ा रहा था। तभी सरिया 11केवी की लाइन में टच हो गया। करंट का जोरदार झटका लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ागांव गेट अंदर माेहल्ले में हुआ है। मजदूरी करने के लिए आया था मृतक का नाम परमानंद उर्फ रवि (30) पुत्र घंसू कुशवाहा था। वह निवाड़ी के बीजोर गांव का रहने वाला था। मृतक के भाई संतोष ने बताया- मैं और मेरा भाई बड़ागांव गेट अंदर एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते थे। रोजाना की तरह घर से शनिवार को काम पर पहुंचे। वहां पर मेरा भाई छत पर लोहे के सरिया चढ़ा रहा था। तभी सरिया 11केवी लाइन से टच हो गया। करंट लगने से भाई की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक भाई नीचे नहीं आया तो देखने गया। तब घटना का पता चला। रवि के दो बेटे 7 साल का प्रदीप और 3 साल का संस्कार है। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी विनीता बेहोश हो गई।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:15 pm

मऊ में तीन ट्राली चोर गिरफ्तार, ट्राली बरामद:एक बलिया, दो मऊ के निवासी; दक्षिण टोला पुलिस की कार्रवाई

मऊ जिले की दक्षिण टोला पुलिस ने तीन ट्राली चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी हुई ट्राली भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक बलिया और दो मऊ जिले के निवासी हैं। यह कार्रवाई सुभाष यादव पुत्र स्व. खरपत्तू यादव की शिकायत पर की गई। सुभाष यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि 18 दिसंबर की रात उनके घर के सामने खड़ी ट्राली चोरी हो गई थी। इस संबंध में दक्षिण टोला थाने में 20 दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान संजय यादव (24 वर्ष, निवासी सराय भारती वृंदावन, थाना रसड़ा, बलिया), पिंटू कनौजिया (20 वर्ष, निवासी कोपा कोहना, थाना कोपागंज, मऊ) और सुनील यादव (19 वर्ष, निवासी कोपा कोहना, थाना कोपागंज, मऊ) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अल्लामारन जी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार और सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे के नेतृत्व में दक्षिण टोला पुलिस टीम द्वारा की गई।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:15 pm

राज्य शिक्षक संघ ने अशोकनगर में दिया धरना:वरिष्ठता, ई-अटेंडेंस रद्द करने और पेंशन व मातृत्व वेतन सुधार की मांग

अशोकनगर में राज्य शिक्षक संघ ने रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर धरना दिया। इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। संघ की प्रमुख मांगों में से एक अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की वरिष्ठता से संबंधित है। उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा सेवा में अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति 1 जुलाई 2018 से की गई थी, लेकिन तब से लेकर आज तक उनकी वरिष्ठता तिथि को लेकर असमंजस बना हुआ है। नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता न मिलने के कारण शिक्षकों को कई लाभों से वंचित होना पड़ रहा है। संघ ने मांग की कि अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए। पुरानी पेंशन योजना लागू करने की भी मांगशिक्षकों ने ई-अटेंडेंस व्यवस्था को भी बंद करने की मांग की। उनका कहना था कि मध्य प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के शिक्षक नियमित रूप से निष्ठापूर्वक कार्य करते हैं, जिसका प्रमाण प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शासकीय विद्यालयों के बच्चों का स्थान बनाना है। इसलिए, नियमित उपस्थिति के लिए लागू की गई अव्यवहारिक ई-अटेंडेंस व्यवस्था को समाप्त किया जाना चाहिए। अन्य मांगों में मध्य प्रदेश के समस्त कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन योजना लागू करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, अतिथि शिक्षकों की सेवाओं को पूरे वर्ष निरंतर रखने की भी मांग की गई। महिला शिक्षकों के लिए मातृत्व अवकाश के दूसरे वर्ष में वेतन को 80 प्रतिशत से बढ़ाकर पूर्ववत 100 प्रतिशत करने की मांग की गई। वर्तमान में यह अवकाश 2 वर्ष का दिया जाता है। जनशिक्षक और बीएससी की प्रतिनियुक्ति की उम्र सीमा को 52 वर्ष से बढ़ाकर 56 वर्ष करने की भी मांग की गई, जो डीपीसी, एपीसी और बीआरसीसी पदों के समान हो।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:14 pm

उदयपुर में बीजेपी का युवा सम्मेलन:राष्ट्र निर्माण और आत्मनिर्भरता पर फोकस, बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता जुटे

उदयपुर में बीजेपी शहर की ओर से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत रविवार को युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए और राष्ट्र निर्माण, संगठनात्मक मजबूती और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया गया। सम्मेलन सेक्टर-4 स्थित नेशनल मिष्ठान भंडार के बाहर यह सम्मेलन रखा गया, जहां जिला, प्रदेश, मंडल और मोर्चा पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष और बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि युवा मोर्चा संगठन की सबसे मजबूत इकाई है और आने वाले समय में भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में युवाओं की निर्णायक भूमिका रहेगी। ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से युवाओं के लिए रोजगार, स्टार्टअप और स्वरोजगार के नए अवसर खुले हैं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष मांगीलाल जोशी, प्रदेश सहकारिता संयोजक प्रमोद सामर, पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी और पंकज बोराणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की ऊर्जा है और संगठन की मजबूती का आधार भी। उन्होंने युवाओं से संगठन और राष्ट्रहित के कार्यों में जुड़ने का आह्वान किया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:14 pm

राहुल के विदेश दौरे पर सिंधिया का हमला:बोले- विपक्ष के नेता भारत को नीचा दिखाने में कसर नहीं छोड़ रहे, इसलिए जनता ने नकारा

भोपाल में एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के बंगले पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के संसद सत्र के दौरान विदेश यात्रा पर कहा- एक तरफ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विश्वपटल पर एक नक्षत्र की तरह उभर रहा है। दूसरी तरफ विपक्षी दल और विपक्ष के नेता भारत को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसलिए भारत की जनता ने बार-बार उन्हें नकार दिया है। कुछ सीखें तभी तो अंतर आएगा। भारत आगे बढ़ रहा, विपक्ष को जनता ने सबक सिखा दियासिंधिया ने कहा- संसद का सत्र चल रहा है, महत्वपूर्ण विधेयक भारत के विकास और प्रगति के लिए पारित हुए, चाहे न्यूक्लियर के विषय में हो ग्रीन एनर्जी की भारत में जरूरत है। जी राम जी बिल की बात हो, इससे 125 दिनों का रोजगार दिया जाएगा। इतने महत्वपूर्ण विधेयक के साथ भारत आगे बढ़ रहा है। आर्थिक दर के आधार पर भी 8.2% हमारी GDP ग्रोथ रही है। लेकिन, विपक्ष को अपनी रोटी पकाने के लिए कुछ न कुछ टिप्पणी करने होती है, इसलिए देश की जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया। राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर क्या विवाद हैलोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की संसद के शीतकालीन सत्र के बीच की गई विदेश यात्रा ने देश में राजनीतिक बहस छेड़ दी है। राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर 2025 तक जर्मनी के दौरे पर रहे, जहाँ उन्होंने कई उच्च-स्तरीय मुलाकातें और कार्यक्रम किए। क्या हुआ विदेश दौरे में?राहुल गांधी ने अपनी जर्मनी यात्रा के दौरान कई वरिष्ठ व्यक्तियों और समूहों से मुलाकातें कीं। इनमें प्रमुख है कॉर्नेलिया वॉल (Cornelia Woll), जो बर्लिन की Hertie School की अध्यक्ष हैं और जिन पर भाजपा का कहना है कि वह विश्वविद्यालय से जुड़ी हैं जिसे अमेरिकी दानदाता जॉर्ज सोरोस के फंड से समर्थन प्राप्त है। भाजपा इसे “भारत विरोधी ताकतों” से जोड़कर दिखाने का प्रयास कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया पहले ही कह चुके हैं कि राहुल गांधी ने संसद सत्र के दौरान विदेश यात्रा चुनी और वहां “भारत के दुश्मनों से मुलाकात” की, जिससे भारत की छवि को क्षति पहुंचने का खतरा है। भाजपा ने यह भी दावा किया कि गांधी जी की गतिविधियां “भारत के विभिन्न हितों के विपरीत” हैं और उन्होंने पारंपरिक “लोकसभा के नेता विपक्ष की भूमिका” से हटकर काम किया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:12 pm

गन्नौर विधायक ने सुनी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं:कादियान बोले- छुट्टी के दिन भी अधिकारी सक्रिय रहें; अंबेडकर भवन को दिलाएंगे ग्रांट

सोनीपत में गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र कादियान ने रविवार को अपने निजी कार्यालय में जनता दरबार लगाया। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की व्यस्तता के बावजूद उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें से दर्जनों मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। अधिकारियों को मौके से दिए निर्देश विधायक देवेंद्र कादियान ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मौके से ही संबंधित अधिकारियों को फोन पर आवश्यक निर्देश दिए। विशेष बात यह रही कि रविवार को राजकीय अवकाश होने के बावजूद अधिकारियों ने विधायक के निर्देशों पर शिकायतों को गंभीरता से दर्ज किया और उनके समाधान का आश्वासन दिया। विकास कार्यों से जुड़ी प्रमुख मांगें जनता दरबार में विकास कार्यों से संबंधित कई प्रमुख मांगें सामने आईं। जनता के बीच रहना प्राथमिकता: कादियान विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निवारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के कारण इस बार सोमवार की जगह रविवार को जनता दरबार आयोजित किया गया, ताकि लोगों को इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि वे सप्ताह में 5-6 दिन जनता के सुख-दुख में सहभागी बनने का प्रयास करते हैं। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों से उनका लाभ उठाने की अपील की।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:11 pm

जवाजा पंचायत समिति में वार्ड गठन का प्रशिक्षण:ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक रहे मौजूद

राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देश पर रविवार को पंचायत समिति जवाजा में ग्राम पंचायत वार्ड गठन प्रक्रिया पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक मौजूद रहे। प्रशिक्षण सत्र में ग्राम पंचायतों में वार्डों के गठन से संबंधित प्रक्रियाओं, नियमों और प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों को बताया गया कि वार्डों का गठन वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर होगा। 3000 तक की आबादी वाली ग्राम पंचायतों में 7 वार्ड गठित होंगे, जबकि 3000 से अधिक जनसंख्या होने पर प्रति हजार जनसंख्या पर 2 वार्डों की वृद्धि की जाएगी। यह प्रशिक्षण उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। सत्र में विकास अधिकारी बलराम मीणा, दीपक नंदवाणी, गणपत चौहान और रोहित अमरवाल ने वार्ड गठन से संबंधित प्रशिक्षण दिया और तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर वार्ड गठन की प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारु और नियम सम्मत तरीके से पूरा करना है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:10 pm

पंचकूला में पड़ोसी ने नाबालिग से किया रेप:जांच में गर्भवती निकली, पंजाब का रहने वाला आरोपी, बहला-फुसलाकर ले गया था

पंचकूला में पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने नाबालिग के साथ रेप किया। आरोपी उसे 8 दिसंबर को उसे घर से ले गया, पुलिस ने उसे 10 दिन बाद बरामद किया। बरामदगी के बाद मेडिकल जांच हुई तो किशोरी गर्भवती निकली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पंचकूला शहर के एक व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत सेक्टर-2 पुलिस चौकी में दी। देर शाम तक बेटी के घर न लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर-5 थाना पुलिस ने 9 दिसंबर को मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने 18 दिसंबर को लड़की को बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद जब किशोरी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया, तो उसमें वह गर्भवती मिली। पंजाब निवासी आरोपी गिरफ्तार डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि जांच में सामने आया कि पंजाब के रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसके साथ रेप किया। 20 दिसंबर को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसकी काउंसलिंग भी करवाई गई है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डर व बहकावे में न आएं : डीसीपी इस संवेदनशील मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने किशोरियों को विशेष संदेश दिया है। उन्होंने अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आएं और खुद को काबिल बनाएं। डीसीपी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति डराता-धमकाता है या जबरदस्ती करने की कोशिश करता है, तो बिना डरे तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को सूचित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ पंचकूला पुलिस बेहद सख्त रुख अपनाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:09 pm

झालावाड़ में वसुंधरा राजे से मिलने उमड़े कार्यकर्ता:मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, संगठनात्मक मुद्दों पर की चर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को झालावाड़ दौरे के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सुबह से ही डाक बंगले पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।इस दौरान राजे ने अलग-अलग विधानसभा के मंडल अध्यक्षों से संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। दोपहर बाद डाक बंगला परिसर में कई कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। पूर्व मुख्यमंत्री राजे के झालावाड़ आगमन से जिले के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। उनके कार्यक्रम के अनुसार 22 दिसंबर को झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में भी उनका कार्यक्रम है, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह, मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, खानपुर के पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, प्रदेश सचिव छगन माहुर, महिला जिलाध्यक्ष रंजिता पाण्डे, सभापति प्रदीप सिंह राजावत, प्रकाश वर्मा, निर्मल शर्मा, रहीस चौधरी और मंडल अध्यक्ष रामसिंह मीना सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:09 pm

पूर्व मंत्री के बेटे को उठा ले गई महाराष्ट्र पुलिस:खंडवा में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कस्टडी में लिया; अटेम्प्ट टू मर्डर केस में फरार चल रहे थे

खंडवा के कांग्रेस नेता यशवंत सिलावट को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिलावट रविवार दोपहर को कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया। कोतवाली थाने में कुछ देर तक पूछताछ की गई, फिर महाराष्ट्र पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। कार्रवाई धुलिया जिले की सिरपुर तालुका पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े केस में की है। पुलिस के मुताबिक, करीब सालभर पहले सिलावट ने एक शख्स पर गोली चला दी थी। वह बुरी तरह घायल हो गया था। सिलावट मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा रखी थीं। वहीं, सिलावट ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन कर रखा था। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:09 pm

जिलाधिकारी ने SIR अभियान का निरीक्षण किया:मैपिंग कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित किया

जौनपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR) की प्रगति का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय और तहसील बदलापुर के सभागार में किया गया। यह अभियान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार के अवकाश के दिन भी डिजिटाइज्ड डेटा के 'नो मैपिंग डेटा' को 2003 की मतदाता सूची से मैप करने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सामूहिक प्रयासों से इस कार्य को गति दी जा रही है। डॉ. दिनेश चन्द्र ने अभियान में लगे बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), सुपरवाइजर, लेखपाल और शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और उन्हें निरंतर प्रगति बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विशेष रूप से मैपिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों द्वारा अब तक किए गए गुणवत्तापूर्ण और जिम्मेदार कार्य की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के समन्वित प्रयासों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान समयबद्ध और सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सकेगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:08 pm

जमीनी विवाद में पोते ने की नानी की हत्या:रायबरेली से आरोपी गिरफ्तार, घर में अचेत अवस्था में मिली थी महिला

रायबरेली में जमीनी विवाद के चलते पोते ने अपनी नानी की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना जगतपुर थाना क्षेत्र में हरिभजन का पुरवा गांव का है। मृतका की पहचान प्रभु देई के रूप में हुई। जो हरिभजन का पुरवा की निवासी थीं। सोमवार को परिजनों ने उन्हें घर में अचेत अवस्था में पाया और तुरंत जगतपुर पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। पुलिस की गहन पड़ताल में खुलासा हुआ कि बब्बी यादव पुत्र समर बहादुर, मृतका का पोता, ही हत्या का आरोपी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या का मुख्य कारण जमीनी विवाद था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही थी। जांच के दौरान मृतका की बेटी का बेटा बब्बी यादव संदेह के घेरे में आया। हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए घटना को अंजाम देने की पूरी दास्तान सुनाई।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:08 pm

महू में ईसाई समुदाय ने निकाली रैली:क्रिसमस से पहले दिया एकता और भाईचारे का संदेश; शहरवासियों को चॉकलेट बांटी

क्रिसमस पर्व से पहले रविवार को महू शहर में ईसाई समुदाय ने रैली निकाली। इस रैली का आयोजन मध्य प्रदेश यूनाइटेड क्रिश्चियन एसोसिएशन और चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया। बड़ी संख्या में समाज के लोग इस रैली में शामिल हुए। विभिन्न गानों पर डांस करते दिखे बच्चे रैली सेंट मैरी स्कूल से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली। रैली में कई लोग सांता क्लॉस की वेशभूषा में थे और उन्होंने शहरवासियों को चॉकलेट बांटे। छोटे बच्चे भी सांता क्लॉस बनकर विभिन्न गानों पर नृत्य करते दिखाई दिए। एकता और भाईचारे का संदेश दिया फादर आशीष मसीह ने बताया कि यह रैली पिछले आठ वर्षों से क्रिसमस से पहले आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य मसीह समाज में एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश फैलाना है। समाज के लोग पूरे परिवार के साथ इस रैली में शामिल हुए। क्रिसमस की तैयारियां जारी रैली के अलावा, समाज के सदस्य रोजाना एक-दूसरे के घर जाकर कैरोल गीत गा रहे हैं और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं। इस प्रकार समाज में खुशियों और भाईचारे का माहौल कायम किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:08 pm

सलूम्बर में राष्ट्रसंत आचार्य विहर्ष सागर महाराज दीक्षा दिवस महोत्सव:नगर में निकली भव्य शोभायात्रा, गूंजे जयघोष, भक्ति उत्साह से सराबोर रहा माहौल

सलूम्बर में राष्ट्रसंत आचार्य श्री विहर्ष सागर महाराज का दीक्षा दिवस महोत्सव रविवार को भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हर माँ का लाल कैसा हो, विहर्ष सागर जैसा हो का नारा गूंजता रहा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पहुंचे समाजजन आचार्य श्री विहर्ष सागर महाराज ससंघ की आहारचर्या के बाद दोपहर करीब एक बजे शोभायात्रा शुरू हुई। इसमें समाज के महिला-पुरुषों ने पंचरंगी जैन ध्वजाएं हाथों में लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रद्धालु भक्ति और उल्लास के साथ झूमते-नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। शोभायात्रा का विशेष आकर्षण ब्रह्मचारी रीना दीदी और जयप्रकाश शाह के संयोजन में बालक-बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत घोष (जैन बैंड) रहा। बच्चों की अनुशासित और तालमेल भरी प्रस्तुति की सभी वर्गों ने सराहना की, जिससे उनका उत्साह बढ़ा। मुनि संघ के गजेंद्र दोषी ने बताया कि शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चुंगीनाका स्थित जैन बोर्डिंग पहुंची। यहां गणेशलाल वीरचंद मालवी परिवार द्वारा लगाए गए पंडाल का उद्घाटन किया गया। इसके बाद आचार्य संघ और सभी श्रावक-श्राविकाएं सभा स्थल में प्रवेश किया। सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री विहर्ष सागर महाराज ने वैराग्य की भावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए बताया कि आचार्य भगवंत विराग सागर से एक बार नजरें मिलने मात्र से उनके जीवन की दिशा बदल गई थी। उन्होंने कहा कि जो बालक कभी मंदिर नहीं जाता था और खेलकूद में व्यस्त रहता था, वही आज संन्यास जीवन जी रहा है। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख छगनलाल दोषी, सेठ लक्ष्मीलाल ढालावत, रमेश कुणीया, अभय कुमार गांधी, सभापति प्रधुम्न कोड़िया, नेता प्रतिपक्ष प्रभुलाल दोषी, अशोक कुमार गांधी, उद्योगपति सुरेश कुमार सिंघवी, निरंजन दोषी, अनिल कोठारी, भूपेंद्र पारडिया, नरेश मालवी, कमलेश तोरावत, दिनेश मालवी, महावीर, नरेश दोषी सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:08 pm

पलवल में किसान पर लाठी-डंडों से हमला:घर में बंधक बनाया, कनपटी पर पिस्टल ताना, तरल पदार्थ पिलाकर बेहोश किया

पलवल के जनाचौली गांव में एक किसान को रास्ते से खींचकर घर में बंधक बनाने और उस पर हमला करने का मामला सामने आया है। हथीन थाना पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर तीन नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, जनाचौली गांव निवासी राहुल सौरोत ने शिकायत में बताया कि वह फरीदाबाद में वकील हैं, जबकि उनके भाई और अन्य परिजन गांव में रहते हैं। 20 दिसंबर को उन्हें भाई जितेंद्र का फोन आया कि भाई गजराज को किसी ने पीट दिया है और वह हथीन अस्पताल में भर्ती है। रास्ते में रोककर हमला राहुल के हथीन अस्पताल पहुंचने पर गजराज ने बताया कि वह अपने खेतों पर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही मन्नू और मनजीत ने उसे रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर वहां राजेंद्र और 2-3 महिलाएं आ गईं, जिन्होंने उसे रास्ते से खींचकर घर के अंदर ले जाने को कहा। आरोपी उसे घर के अंदर ले गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने चाकू से हमला कर गजराज को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी राजेंद्र ने मन्नू से पिस्टल लाने को कहा और मन्नू ने गजराज की कनपटी पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित द्वारा जान बख्शने की गुहार लगाने पर आरोपियों ने गोली नहीं चलाई, बल्कि डंडों, लात-घूंसों से पीटकर उसे घायल कर दिया। पीड़ित को किया बेहोश आरोपियों ने गजराज की जेब से 2500 रुपए भी लूट लिए। राजेंद्र ने घर से एक बोतल में तरल पदार्थ लाकर जबरन उसके मुंह में डाल दिया, जिससे पीड़ित थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गया। राजेंद्र ने खुद को दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड बताते हुए कहा कि कानून की पूरी जानकारी है। मुंह में तरल पदार्थ इसलिए डाला ताकि शराब बताकर बच सकें। हथीन पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:07 pm

बीच बाजार में दुकानदार को लाठियों से पीटा, VIDEO:बदमाशों ने शराब के लिए पैसे मांगे थे, नहीं दिए तो घसीटकर दुकान से बाहर निकाला

ब्यावर में एक दुकानदार को लाठी-सरियों से पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी शराब के लिए पैसे मांग रहे थे, दुकानदार ने मना किया तो हमला कर दिया। घटना शहर के साकेत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मालीपुरा में शनिवार शाम की है। रविवार दिन में पीड़ित ने थाने में केस दर्ज करवाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित की पहचान युवराज दगदी पुत्र मदनलाल दगदी के रूप में हुई है, जो मालीपुरा में माली बिल्डिंग मटेरियल नाम से दुकान चलाता है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले इन चार फोटो में देखे पूरा मामला... दुकान से घसीटकर बाहर निकाला युवराज दगदी ने बताया- शनिवार को शाम के समय 8 से 10 युवक दुकान पर पहुंचे। शराब के लिए पैसे मांगने लगे। पैसे देने से इनकार करने पर दुकान से घसीटकर बाहर निकाला। फिर पाइप और लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने मारपीट के साथ दुकान में तोड़फोड़ भी की। हमले के बाद फरार हुए बदमाश हमले के दौरान आधे से अधिक आरोपियों ने अपने चेहरे रूमाल से ढक रखे थे। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावर खुद को एक गैंग से जुड़ा बताते हैं। क्षेत्र में डर व दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी फैलते ही माली समाज एवं स्थानीय लोगों में आक्रोश है। समाज के लोगों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय किया। जांच अधिकारी एएसआई चेतन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। (इनपुट-महेन्द्रसिंह रावत, जवाजा) ............. पढे़ं ये खबर भी... ब्यावर में नाबालिग को लात-घूंसों से पीटा:स्कूल के बाहर से उठा ले गए तीन बदमाश, कपड़े उतारकर वीडियो बनाया ब्यावर में एक नाबालिग छात्र को नंगा कर पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक नाबालिग को स्कूल से बाहर ले गए। लात घूंसों से जमकर मारपीट की। साथ ही वीडियो भी बनाया। जो अब सामने आया है। घटना जिले के जवाजा थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद पीड़ित के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ पॉक्सो में रिपोर्ट दी है। पूरी खबर पढें

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:07 pm

आरएसओ ने 83 रनों से जीता क्रिकेट फाइनल:फिरोजाबाद कंपनी बाग में अंतर विभागीय टूर्नामेंट का मुकाबला

फिरोजाबाद के कंपनी बाग मैदान पर रविवार को अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच ट्रेन मैनेजर्स और रोलिंग स्टॉक ऑपरेशन (आरएसओ) टीमों के बीच था, जिसमें आरएसओ ने 83 रनों से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर आरएसओ टीम के कप्तान अर्जुन मौर्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए। पंकज ने सर्वाधिक 49 रन और अजीत ने 38 रन का योगदान दिया। ट्रेन मैनेजर्स की ओर से सागर हटवाल ने तीन और विकास कुमार ने दो विकेट लिए। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेन मैनेजर्स की टीम 15.2 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार, आरएसओ टीम ने 83 रनों के बड़े अंतर से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। आरएसओ टीम के कोच और डिविजनल इलेक्ट्रिक इंजीनियर प्रतीक यादव ने बताया कि यह उनकी टीम की चौथी फाइनल जीत है। मुख्य अतिथि डिप्टी सीटीएम अमित आनंद, डीटीएम पूर्वी गर्ग, प्रेमचंद्र शास्त्री, एसके गुप्ता और अशोक सारस्वत ने विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर आईपीएल खिलाड़ी केके उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मैच के दौरान एक विवाद के कारण खेल लगभग एक घंटे तक रुका रहा। आरएसओ टीम के बल्लेबाज विजय मीणा को थर्ड अंपायर सूरज ने कैच आउट करार दिया, जिसके विरोध में टीम के खिलाड़ी और समर्थक मैदान पर आ गए। वे अंपायर के फैसले को मानने को तैयार नहीं थे, जिसके चलते मैच रोकने का निर्णय लिया गया। एक घंटे के गतिरोध के बाद, आरएसओ टीम के कोच प्रतीक यादव ने खिलाड़ी को आउट दिए जाने के फैसले को स्वीकार कर लिया। उन्होंने अंपायर बदलने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद आईपीएल खिलाड़ी रह चुके केके उपाध्याय ने अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाली और मैच दोबारा शुरू हुआ।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:07 pm

मनरेगा का नाम बदलना भाजपा की तालिबानी सोच:रतलाम में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन; भाजपा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

मनरेगा योजना का नाम बदल कर वीबी जी-रामजी योजना करने के विरोध में शहर कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दिया। योजना का नाम बदलने पर विरोध जताया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार रामचंद्र पांडेय को सौंपा। कांग्रेस पदाधिकारी शहर के छत्रीपुल स्थित अंबेडकर सर्कल पर एकत्र हुए। यहां सबसे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वहीं पर धरने पर बैठे। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित मनरेगा योजना को समाप्त कर, उसके स्थान पर वीबी जीरामजी योजना को लागू करना भाजपा की तालिबानी प्रवृत्ति का संकेत है। मोदी जी की नियत साफ होती तो योजना के स्वरूप में जो परिवर्तन करना होता, वह कर देते, लेकिन उसमें से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम नहीं हटाते। पूर्व विधायक‌ पारस सकलेचा ने कहां की भाजपा ने रोजगार गारंटी में आजीविका मिशन का नाम जोड़कर, भगवान राम के नाम का दुरुपयोग करने का अधर्म किया है। मनरेगा में खेतीहर मजदूर को काम के अधिकार का स्वाभिमान मिला था। वीबी जी रामजी में उसे अफसरशाही और लालफिताशाही का गुलाम बनाकर आने वाले विधानसभा तथा लोकसभा के चुनाव में इसका बिहार की तर्ज पर‌ इस्तेमाल किया जाएगा। इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। यह रहे मौजूद पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, शैलेंद्रसिंह अठाना, कमरुद्दीन कछवाया, पार्षद वहीद भाई शेरानी, राजीव रावत, सलीम मोहम्मद बागवान, हितेश पेमाल, जोएब आरिफ, सुजीत उपाध्याय, आशा रावत, नासिर कुरैशी, पियूष बाफना, कपिल मजावदिया, धर्मेंद्र मंडवारिया आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:06 pm

बूंदी पुलिस ने बांटे हार्ट अटैक किट:ड्यूटी पर जवानों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहल

बूंदी पुलिस ने अपने अधिकारियों और जवानों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए एक नई पहल की है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को आपातकालीन हार्ट अटैक दवा किट वितरित किए गए हैं। इस किट का मुख्य उद्देश्य ड्यूटी के दौरान या किसी भी आकस्मिक स्थिति में हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण दिखने पर तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान करना है। यह किट पीड़ित व्यक्ति की स्थिति को स्थिर करने और उसे जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में सहायक होगी, जिससे जीवन बचाया जा सकेगा। यह दवा किट केवल पुलिसकर्मियों के लिए ही नहीं, बल्कि ड्यूटी के दौरान आम नागरिकों को भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध होगी। यह पहल हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए की गई है।इस अवसर पर एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस की ड्यूटी अत्यधिक तनावपूर्ण और चुनौतीपूर्ण होती है। इसका सीधा असर पुलिसकर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस बल का स्वस्थ रहना बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनसेवा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:06 pm

यूपी में नैनीताल जैसी ठंड का अहसास:तापमान 5 डिग्री से गया नीचे, एक्टिव हुआ दो पश्चिमी विक्षोभ

यूपी के 40 जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के चलते मुश्किलें और बढ़ रही हैं। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आमतौर पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी में कोहरा देखा जाता रहा है, लेकिन इस सीजन अभी से कोहरा लगातार बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभों की लगातार झड़ी लगी रहने से उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम बना हुआ है। विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी अधिक हो रही है। लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं। इसके असर से दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़त आएगी। साथ ही कोहरा भी कम हो सकता है। यातायात प्रभावित हुआ कोहरे की वजह लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर 70 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स लेट हैं। ठंड की वजह से पिछले दिनों से 11 शहरों में स्कूल बंद हैं। लखनऊ समेत 10 जिलों में स्कूलों की टाइमिंग भी बदली गई है। सरकार अलर्ट मोड में सरकार भी अलर्ट मोड पर है। लोगों से अपील की गई है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें। हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट 60 से 80 के बीच कर दी गई है। किसानों का कहना है कि कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है, लेकिन आलू, दलहन और मटर के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम 23 दिसंबर- पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा। पश्चिमी यूपी में हल्का कोहरा छाया रह सकता है। मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कही पर बादल भी देखने को मिल सकते हैं। 24 दिसंबर- पूर्वी यूपी में मध्यम कोहरा छाया रहेगा। पश्चिमी यूपी में घने कोहरे का अलर्ट रहेगा। दृश्यता शून्य से 100 मी. तक रह सकती है। 25 दिसंबर- पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा देखने को मिला है। घना कोहरा होने की संभावना इस क्षेत्र में अधिक है - बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर। 5 जिलों का अधिकतम तापमान बांदा 25.4 झांसी 24.3 फुर्सतगंज 22 लखीमपुर-खीरी 21 प्रयागराज 20 5 जिलों का न्यूनतम तापमान सुल्तानपुर 4.7 बाराबंकी 4.8 अयोध्या 5 बलिया 5.1 शजहापुर 5.5

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:05 pm

बुलंदशहर के अधिवक्ता के खाते से 4.17 लाख रुपये निकले:साइबर अपराधियों ने 17 सेकंड की कॉल में किया फ्रॉड

बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक अधिवक्ता साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए। साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खातों से 4 लाख 17 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के सराय गुंसाई में रहने वाले अधिवक्ता शुभम अग्रवाल के साथ हुई। पीड़ित ने बताया कि उन्हें टेलीग्राम पर एक कॉल आई थी, जिसमें ओटीपी मांगा गया। उन्होंने ओटीपी साझा नहीं किया, लेकिन मात्र 17 सेकंड की इस कॉल के दौरान उनका फोन हैक हो गया। उन्हें इसका जरा भी संदेह नहीं हुआ। यह धोखाधड़ी 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच हुई। अपराधियों ने शुभम अग्रवाल के एचडीएफसी बैंक, पीएनबी और एसबीआई के बचत खातों और क्रेडिट कार्ड से कुल 4 लाख 17 हजार रुपये निकाल लिए। उनका मोबाइल नंबर सभी खातों से जुड़ा हुआ है। बुधवार शाम को जब शुभम अग्रवाल ने अपना मोबाइल देखा, तो उन्हें खाते से पैसे निकाले जाने के मैसेज मिले। उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और कोतवाली नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित की तहरीर पर बुलंदशहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित का पैसा वापस दिलाने के प्रयास जारी हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:05 pm

डीपी से कॉपर-ऑयल चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार:मुख्य आरोपी रुमालिया पर उदयपुर के दो थानों में 11 मामले दर्ज

डूंगरपुर की दोवड़ा थाना पुलिस ने घोड़ी आमली गांव में सिंगल फेज डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर) से कॉपर तार और ऑयल चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक, रुमानाथ उर्फ रुमालिया पर उदयपुर के दो थानों में कुल 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोवड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि यह मामला दोवड़ा एवीवीएनएल के एईएन नरेश कुमार मीणा की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, घुनीफला फला घोड़ी आमली में लगे सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर को 17 दिसंबर की रात दो अज्ञात व्यक्तियों ने नीचे गिरा दिया था। इसके बाद उन्होंने ट्रांसफॉर्मर से कॉपर और ऑयल चुरा लिया। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी पप्पू पुत्र रंगलाल कनिपा, निवासी गणेश लीमड़ी घोड़ी आमली, तथा उसके सहयोगी रमानाथ उर्फ रुमालिया कालबेलिया को गिरफ्तार किया। रुमालिया मठ मादड़ी, प्रतापनगर, उदयपुर का निवासी है और वर्तमान में वाड़ी घाटी परसाद में रह रहा था। दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान डीपी से कॉपर और ऑयल चोरी की वारदात कबूल कर ली है। आरोपी रुमालिया के खिलाफ उदयपुर के प्रतापनगर थाने में 10 और नाई थाने में 1 सहित कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:05 pm

जालोर में रन फॉर में दौड़े युवा:विकसित राजस्थान के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका : जोगेश्वर गर्ग

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत रविवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दौड़ प्रतियोगिता को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने कलेक्ट्रेट रोड से शुरुआत करते हुए शिवाजी नगर, आहोर चौराहा होते हुए करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय कर शाह पुंजाजी गेनाजी खेल स्टेडियम पहुंचकर दौड़ का समापन किया। इस अवसर पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि विकसित राजस्थान के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिले के युवा विभिन्न खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के इमरान ने बताया कि विकसित राजस्थान कार्यक्रम के तहत आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आर्यवीर दल हनुमान व्यायामशाला के भावेश ने प्रथम, सागर ने द्वितीय और वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी के अनिल चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी की निशा चौधरी प्रथम, आर्यवीर दल हनुमान व्यायामशाला की अनिता कुमारी द्वितीय और डिंपल तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला परिषद सीईओ नंदकिशोर राजोरा, कोषाधिकारी भूपेंद्र मकवाना, एसबीईओ जब्बर सिंह देवड़ा, डॉ. पवन ओझा, भागीरथ गर्ग, कन्हैयालाल मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी छवि चौधरी, नगर परिषद के अशोक शर्मा, पुलिस कार्मिक, विभिन्न खेल संगठनों के खिलाड़ी, स्कूली छात्र-छात्राएं, नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:04 pm

शादियों में सोना 4 तोला, चांदी 400 ग्राम तक सीमित:बांसवाड़ा में पटेल समाज ने विवाह आभूषण सीमा तय, दिखावे से बचने की पहल

बांसवाड़ा में हाड़खरा पटेल समाज ने शादियों में बढ़ते खर्च और आर्थिक दबाव को देखते हुए आभूषणों पर सीमा तय करने का फैसला लिया है। नए नियमों के तहत विवाह में सोने और चांदी की मात्रा निर्धारित कर दी गई है, जिसे तुरंत लागू किया गया है। दिखावे और कर्ज से बचने की पहल समाज में शादियों के नाम पर बढ़ते दिखावे और उससे होने वाली आर्थिक परेशानी को रोकने के उद्देश्य से हाड़खरा पटेल समाज ने यह निर्णय लिया है। समाज के अनुसार, रईसी की होड़ में कई परिवार कर्ज में फंस रहे थे, जिससे सामाजिक और आर्थिक असंतुलन बढ़ रहा था। सोने और चांदी की सीमा तय समाज की बैठक में तय किया गया कि अब शादी-ब्याह में सोने के जेवरात चार तोला से अधिक नहीं दिए जाएंगे। इसके साथ ही चांदी के लिए भी अधिकतम 400 ग्राम की सीमा निर्धारित की गई है। इस फैसले को मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राहत के रूप में देखा जा रहा है। वरिष्ठजनों की मौजूदगी में निर्णय यह निर्णय भारत सिंह बोदला की अध्यक्षता में हुई समाज की बैठक में लिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि गौतम भाई सियापुर और विशिष्ट अतिथि कालुसिंह छींच, अनार सिंह कोहाला, देवेन्द्र पाटीदार, नाहर सिंह और रूपेंग बांसला उपस्थित रहे। सभी की सहमति से आभूषण सीमा और अन्य नियमों को मंजूरी दी गई। सहयोग राशि भी तय बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के सम्मेलनों के लिए सहयोग राशि अब 11 हजार रुपये निर्धारित रहेगी। समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि परंपरा के नाम पर अनावश्यक खर्च और प्रदर्शन को आगे स्वीकार नहीं किया जाएगा। छात्रावास भवन निर्माण पर भी चर्चा सामाजिक नियमों के साथ-साथ समाज के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। छात्रावास परिसर में नए भवन निर्माण के लिए नगर परिषद से अनुमति लेने का निर्णय लिया गया। इस विषय पर महेंद्र पटेल, मानेंग डांगी, हीरालाल और हिरजी भाई ने अपने विचार रखे। तत्काल प्रभाव से लागू नियम समाज ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय केवल प्रस्ताव तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इन्हें तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अब हाड़खरा पटेल समाज में होने वाली शादियों में आभूषणों की मात्रा तय नियमों के अनुसार ही रहेगी। कार्यक्रम का संचालन फतेसिंह पटेल ने किया, जबकि आभार अनिल पटेल ने व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:03 pm

विधायक के गोद लिए गांव में बच्चों ने स्कूल छोड़ा:लोग बोले- क्षेत्र में जंगली जानवरों का डर, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे

कटनी जिले की ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के ग्राम जिर्री का आश्रित गांव खरहटा आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। शाहडार के घने जंगलों के बीच बसा यह गांव सड़क, बिजली और सुरक्षा जैसी जरूरी सुविधाओं के बिना है। जंगली जानवरों के डर से बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है, जबकि शासन की योजनाएं यहां तक नहीं पहुंच पाई हैं। लोग बोले- स्कूल तक जोखिम भरा रास्ता ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग से गांव की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है, जो घने जंगल से होकर गुजरता है। बच्चों को शिक्षा के लिए इसी रास्ते से स्कूल जाना पड़ता है, जहां अक्सर शेर, तेंदुआ, भालू और जंगली सूअर दिखाई देते हैं। जंगली जानवरों की दहशत के कारण अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। बुनियादी सुविधाओं की कमी गांव में बिजली, पानी, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता जैसी सुविधाएं नहीं हैं। इससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। स्थानीय निवासी पार्वती यादव और दस्सो यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री यादव समाज से होने के बावजूद, यादव बाहुल्य इस क्षेत्र के लोग आज भी बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं। विधायक ने गोद लिया है गांव क्षेत्रीय भाजपा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने खरहटा गांव को गोद लिया है, लेकिन आदर्श ग्राम बनाने के दावे कागज तक सीमित नजर आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गोद लेने के बावजूद गांव में बिजली, पानी और पक्की सड़क जैसी अनिवार्य सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि गांव तक 5 किलोमीटर की पक्की सड़क, स्थायी बिजली व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, गांव में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जाएं। साथ ही, जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए वन विभाग की गश्त और उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। ढीमरखेड़ा जनपद सीईओ यजुर्वेद कोरी ने बताया- खरहटा की समस्याओं की जानकारी संज्ञान में है। बिजली, सड़क और पानी की समस्या के समाधान के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। साथ ही, जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए वन विभाग से संपर्क कर बच्चों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:02 pm

कानपुर की 10 बड़ी खबरें, VIDEO में:DM ने स्कूलों का समय बदला, आईआईटियन ने 11 करोड़ की गुरुदक्षिणा दी; सांड ने किसान को पटका

नमस्कार, कानपुर में आज (रविवार) की बड़ी खबर सांड के हमले की रही। सांड ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला। वहीं ठंड और कोहरे को लेकर डीएम ने शहर के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- सरकार कमजोर लोगों का वोट काट कर राज करना चाहती है। आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों ने संस्थान को गुरुदक्षिणा के रुप में 11 करोड़ रुपए दिए। ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 6:01 pm

मनरेगा के नाम और अस्तित्व पर कांग्रेस का विरोध:शिवपुरी में रैली निकाली, कहा-सिद्धांतों और मूल्यों को कमजोर करने की साजिश

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के नाम और उसके अस्तित्व को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने शिवपुरी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ रैली निकालकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और मनरेगा को मौजूदा स्वरूप में बनाए रखने की मांग की। विरोध प्रदर्शन से पहले जिलेभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी सेवा आश्रम में एकत्रित हुए। यहां आयोजित सभा में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर मनरेगा की पहचान को कमजोर करने और महात्मा गांधी के नाम को योजनाओं से हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। सिद्धांतों और मूल्यों को कमजोर करने की साजिश सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सम्मानित व्यक्तित्व हैं और उनकी प्रतिमाएं कई देशों में स्थापित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार योजनाओं से गांधी के नाम और उनकी विचारधारा को हटाने का प्रयास कर रही है। शर्मा ने कहा कि यह केवल नाम बदलने का मुद्दा नहीं है, बल्कि गांधी के सिद्धांतों और मूल्यों को कमजोर करने की साजिश है। सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी सेवा आश्रम से माधव चौक तक रैली निकाली। रैली के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और मनरेगा को बिना बदलाव जारी रखने की मांग की गई। मजदूरी भुगतान में आ रही हैं कई तरह की अड़चनें माधव चौक पर आयोजित सभा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मनरेगा योजना को धीरे-धीरे समाप्त कर किसी अन्य नाम से नई योजना लाने की तैयारी कर रही है, जिससे महात्मा गांधी का नाम पूरी तरह हट जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान में कई तरह की अड़चनें आ रही हैं। मोहित अग्रवाल ने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा को कमजोर किया गया या इसे बंद करने की कोशिश हुई, तो ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूरों का पलायन फिर से तेज हो जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि मनरेगा के नाम, स्वरूप या मजदूरों के अधिकारों से कोई छेड़छाड़ की गई, तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:59 pm

जशपुर में 2 गौ तस्कर गिरफ्तार:पुलिस ने 17 गौवंशों को मुक्त कराया, ओडिशा और झारखंड ले जाया जा रहा था

जशपुर जिले में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस ने बीते दो दिनों में कार्रवाई की है। दुलदुला थाना और कुनकुरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 17 गौवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया। वहीं दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। दोनों ही मामलों में तस्कर गौवंशों को जंगल के दुर्गम रास्तों से पैदल, बेरहमी से मारते-पीटते हुए अन्य राज्यों की ओर ले जा रहे थे। ओडिशा ले जाते समय 7 गोवंश बरामद पुलिस को 18 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि सरहदी ग्राम बनगांव-बंगुरकेला के जंगल मार्ग से कुछ लोग बड़ी संख्या में गौवंशों को पैदल ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जंगल में तीन व्यक्ति गौवंशों को हांकते हुए ले जाते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर एक तस्कर को पकड़ लिया गया, जबकि दो आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम नरेंद्र यादव (44), निवासी ग्राम रायडीह, थाना दुलदुला बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ गौवंशों को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के ग्राम सिकाजोर ले जा रहा था। वैध दस्तावेज मांगने पर वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसके कब्जे से 7 गोवंश सुरक्षित बरामद किए और पशु चिकित्सक से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश जारी है। इस मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। झारखंड ले जाने की तैयारी, 10 गोवंश मुक्त दूसरी कार्रवाई 20 दिसंबर को कुनकुरी थाना क्षेत्र में की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेहरा टोली मार्ग से पाकरकूद होते हुए कुछ लोग 10 गौवंशों को बेरहमी से मारते-पीटते हुए पैदल ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम पाकरकूद के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दो तस्कर भागने लगे, जिनमें से एक को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा जंगल में फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद कासिम आलम उर्फ जुम्मन (36), निवासी ग्राम लोधमा, थाना कुनकुरी बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गौवंशों को आसपास के इलाकों से खरीदकर गोविंदपुर, झारखंड ले जा रहा था। वह भी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 गोवंश सुरक्षित बरामद किए और पशु चिकित्सक से उनका परीक्षण कराया। फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत केस कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आगे भी सख्ती से जारी रहेगा अभियान- SSP एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत थाना दुलदुला और कुनकुरी क्षेत्र से कुल 17 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि गौ तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:58 pm

चांदामऊ आगजनी मामले में कार्रवाई की मांग:हिंदू संगठनों ने जरुआखेड़ा चौकी में सौंपा ज्ञापन, बोले-मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए

सागर के ग्राम चांदामऊ में हुई आगजनी की घटना में दो बच्चों की मौत मामले को लेकर रविवार को हिंदू संगठनों ने ज्ञापन सौंपा। वे पैदल रैली के रूप में जरुआखेड़ा पुलिस चौकी पहुंची। जहां मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर की रात ग्राम चांदामऊ एक हिंदू परिवार के घर में आगजनी की घटना हुई थी। जिसमें परिवार के दो बेटे और एक बेटी गंभीर रूप से झुलस गए थे। इलाज के दौरान दो बेटों की मौत हो गई। जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में गांव के रहने वाले वर्ग विशेष के युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया गया है। संगठनों का आरोप है कि पीड़ितों के बयानों के बावजूद अब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मामले में निष्पक्ष निष्पक्ष और गहन जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को आवास और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग रखी है। इस दौरान प्रेम यादव, रमेश सेन, प्रशांत प्रजापति, मयंक गौंड, सोनू आठ्या, अनुज नामदेव, चीनू सोनी, विवेक बंसल, अरुण बंसल समेत अन्य मौजूद थे।बाहरी लोग बिगाड़ रहे गांव का माहौल इसी मामले को लेकर रविवार दोपहर ग्राम चांदामऊ और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने कलेक्टर के नाम जरुआखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि बाहरी व्यक्ति, सोशल मीडिया के माध्यम से अनावश्यक रूप से मामले को तूल देकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। घर में आगजनी की घटना दुखद और संवेदनशील है। लेकिन कुछ बाहरी लोग और संगठन इस घटना को मनगढ़ंत रूप में सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। भ्रामक जानकारी फैलाकर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जो पूरी तरह अनुचित है। ग्रामीणों ने कहा कि वे पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं। मामले की निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सामने आए जो दोषी हो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान राम सिंह यादव, रामगोपाल सोनी, रवि यादव, राहुल यादव, सोनू यादव, बलराम साहू, सुरेश यादव समेत अन्य मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:58 pm

महिला से बात रोकने की जिद बनी मौत की वजह:साथी ही निकला कातिल, पुलिस ने 6 घंटे में सुलझाया सनसनीखेज हत्याकांड

कोटा के आरके पुरम थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने महज 6 से 7 घंटे में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार दोपहर को कोटा–चित्तौड़ हाईवे पर 36 वर्षीय करण सिंह की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को हाईवे के पास बनी स्लिप लेन के नीचे एक गड्ढे में फेंक दिया था, जिससे यह मामला शुरू में ब्लाइंड मर्डर प्रतीत हो रहा था। घटना की सूचना मिलते ही आरके पुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से खून के निशान मिले और कुछ दूरी पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर चाकू से फिंगरप्रिंट लिए और सबूत जुटाए। पुलिस एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि मृतक करण सिंह और आरोपी दिलभर गुर्जर के बीच एक महिला को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों का उस महिला के साथ प्रेम संबंध था और करण चाहता था कि दिलभर उससे बात न करे। इसी बात को लेकर तीन-चार दिन पहले दोनों में झगड़ा भी हुआ था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इसी रंजिश के चलते दिलभर गुर्जर ने करण की हत्या की योजना बनाई। मौका पाकर उसने हाईवे के पास धारदार हथियार से करण का गला रेत दिया और शव को गड्ढे में फेंक दिया। DST टीम, साइबर एक्सपर्ट अजय, आरके पुरम थाना अधिकारी और कोतवाली थाना अधिकारी की संयुक्त कार्रवाई से आरोपी दिलभर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मैस में कुक का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:57 pm

माउंट आबू में बस पलटी, दो दर्जन यात्री घायल:खाई में गिरने से बची, 50 यात्री थे सवार; बड़ा हादसा टला

सिरोही के माउंट आबू में रविवार दोपहर एक निजी बस बेकाबू होकर दीवार से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, और गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यह घटना माउंट आबू से आबूरोड की ओर जाते समय हुई। बस सड़क किनारे एक दीवार से टकराई और फिर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गई। माउंट आबू से पुलिस चौकी जा रहे कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह को सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू करवाए, साथ ही प्रशासन को सूचित किया। हादसे की सूचना मिलते ही माउंट आबू डीएसपी गोमाराम चौधरी, थानाधिकारी दलपत सिंह और तहसीलदार डूंगरमल मौके पर पहुंचे। पुलिस और आपदा राहत टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से आबूरोड उप जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद बस की डीजल टंकी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे सड़क पर डीजल का रिसाव हुआ। क्षतिग्रस्त बस को हटाकर यातायात को सुचारु किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों और बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बार-बार बस का संतुलन बिगाड़ रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। यात्रियों ने आरोप लगाया कि यदि ड्राइवर प्रशिक्षित होता तो बस नहीं पलटती। घटना के बाद माउंट आबू उपखंड अधिकारी अंशु प्रिया आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों के साथ घायलों का कुशलक्षेम पूछा और घटना के बारे में जानकारी ली, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार पन्नाराम चौधरी, सुखराज सिंह चारण, कमलेश त्रिवेदी, माउंट आबू और सदर पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:57 pm

‘अभी जगे नहीं तो अल्पसंख्यक हो जाएंगे हिंदू’:प्रयागराज के कल्याणी देवी में आयोजित हिंदू सम्मेलन में बोले अजय शुक्ला

संघ शताब्दी वर्ष के तृतीय चरण में चल रहे हिंदू सम्मेलनों के क्रम में रविवार को नगर के कल्याणी देवी में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। हिंदू समाज के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय शुक्ला ने कहा कि हिंदू एक सहिष्णु धर्म है। इसकी सार्वभौमिक सत्ता है। सर्वोच्च न्यायालय भी इसकी पुष्टि कर चुका है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए सभी हिंदुओं को जागना होगा क्योंकि आने वाला कल बहुत खतरनाक है। 15 अगस्त को तो देश को गुलामी से आजादी मिली थी, लेकिन धार्मिक आजादी राम मंदिर के बनने के बाद मिली है। पूरे देश में भर में पश्चिम बंगाल जैसी हिंदुओं की जागृति की जरूरत है, जहां 5 लाख लोगों ने एक साथ गीता पाठ कर पूरे देश को हिंदू एकता का संदेश दिया। उन्होंने चेताया कि 9 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है, यदि यही स्थिति बनी रही तो देश में हिंदू समाज अल्पसंख्यक हो जाएगा। हिंदू समाज को संगठित होना जरूरी : डॉ. मुरारजी अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डाॅ. मुरारजी त्रिपाठी ने कहा कि जब तक हिंदू जागृत नहीं होगा देश सुरक्षित नहीं हो सकता। देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हिंदू समाज का संगठित होना जरूरी है। जिस अनुपात में हिंदू समाज संगठित होगा यह राष्ट्र उसी अनुपात में विकास की ओर आगे बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि जिन-जिन प्रांतों में हिंदू घटा है वहां देश कमजोर हुआ है और विदेशी शक्तियों को अपना खेल खेलने में आसानी हुई है। हिंदू जीवन मूल्य न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए उपयोगी है। धर्मांतरण को लेकर सतर्क रहने की जरूरत स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य समुद्रगुप्त मौर्य ने कहा कि अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हिंदुओं का पुनर्जागरण बहुत जरूरी है। ज्योतिषाचार्य आदित्य कीर्ति त्रिपाठी ने कहा कि हिंदू पुनर्जागरण जरूरी है, साथ ही अपना धर्म छोड़कर दूसरे धर्म को स्वीकार कर चुके लोगों की घर वापसी करने में भी सब लोग अपनी ताकत लगाएं। शोध वैज्ञानिक हरिश्चंद्र मालवीय ने कहा कि हिंदुत्व संपूर्ण जीवन पद्धति है इसकी जड़े वैदिक संस्कृति से जुड़ी है। ओमप्रकाश द्विवेदी व संघ के विभाग सामाजिक सद्भाव प्रमुख मोहन टंडन ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण किया। संचालन ओंकार नाथ त्रिपाठी व धन्यवाद ज्ञापन मोहन जी टंडन ने किया। भारत माता की सामूहिक आरती, कृष्ण देव शुक्ला व सभासद विद्या द्विवेदी की अगुवाई में सामूहिक वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:57 pm

नीमच में यादव समाज का परिचय सम्मेलन:7 राज्यों के 250 युवक-युवतियों ने अपनी शिक्षा-प्राथमिकता बताई, परिचय पुस्तिका जारी

नीमच शहर के टाउन हॉल में रविवार को सकल यादव समाज ने अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को एक सूत्र में बांधना और विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए वैवाहिक संबंधों की प्रक्रिया को सरल बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राधा-कृष्ण और बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर कई राज्यों के समाज प्रमुख और अतिथि उपस्थित रहे। सात राज्यों से पहुंचे समाज के लोग इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे सात राज्यों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में युवक-युवतियों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे, जिससे परिवारों के बीच सीधे संवाद का माहौल बना। आयोजन के दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया और समाज के विकास और एकजुटता पर विचार साझा किए गए। प्रतिभागियों ने मंच से दिया अपना परिचय सम्मेलन के लिए कुल 511 युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से लगभग 250 प्रतिभागियों ने मंच पर आकर अपनी शिक्षा, व्यवसाय और जीवनसाथी को लेकर अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी। समाज के लोगों की सुविधा के लिए एक परिचय पुस्तिका का विमोचन और वितरण भी किया गया। यादव महासभा सोशल ग्रुप की ओर से परिचय देने वाले सभी प्रत्याशियों को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। सकारात्मक चर्चा के साथ कार्यक्रम का समापन पूरे आयोजन के दौरान टाउन हॉल समाज के लोगों से खचाखच भरा रहा। कई परिवारों के बीच रिश्तों को लेकर प्रारंभिक बातचीत शुरू हुई और सकारात्मक माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में समाज के दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंच का संचालन और आभार प्रदर्शन समाज के प्रतिनिधियों ने किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभाई।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:57 pm

सतना में शिक्षक संघ का ई-अटेंडेंस के विरोध में धरना:शिक्षकों ने गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति की मांग की; बोले- पढ़ाई प्रभावित होती है

सतना में राज्य शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस व्यवस्था के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। रविवार को सिविल लाइन चौपाटी के पास हुए इस प्रदर्शन में जिलेभर से बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुए। उन्होंने सरकार की ई-अटेंडेंस नीति को अव्यवहारिक बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ई-अटेंडेंस लागू होने से स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने विशेष रूप से अंतिम पीरियड में अव्यवस्था का जिक्र किया, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है। कहा- शिक्षकों का मुख्य काम पढ़ाना हैत्रिपाठी ने जोर दिया कि शिक्षक का मुख्य दायित्व पढ़ाना है, लेकिन ई-अटेंडेंस जैसी व्यवस्थाओं के कारण शिक्षकों का ध्यान शिक्षा से हटकर अन्य औपचारिकताओं में उलझ जाता है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों से पढ़ाई के अलावा विभिन्न गैर-शैक्षणिक कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें स्कूल परिसर में कुत्तों की निगरानी जैसे आदेश भी शामिल हैं, जिससे शिक्षकों का मनोबल गिर रहा है और शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन के दौरान एसआईआर ड्यूटी के दौरान शिक्षकों की मृत्यु का मुद्दा भी उठाया गया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार की ओर से न तो संवेदना व्यक्त की गई और न ही कोई ठोस सहायता दी गई। शिक्षकों ने एक स्वर में मांग की कि ई-अटेंडेंस व्यवस्था पर पुनर्विचार किया जाए और शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कर केवल शिक्षण कार्य पर केंद्रित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:55 pm

छतरपुर में अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार:हत्या के प्रयास समेत एक दर्जन से अधिक मामलों में है शामिल

छतरपुर में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दिलीप उर्फ दीपू जाटव नामक एक आरोपी को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को गल्ला मंडी सटई रोड से पकड़ा गया। उस पर हत्या के प्रयास, बलवा, चोरी और अवैध हथियार जैसे एक दर्जन से अधिक गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं। पुलिस को रविवार दोपहर गल्ला मंडी सटई रोड पर एक संदिग्ध के अवैध हथियार रखने की सूचना मिली थी। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 35,000 रुपये बताई गई है। एक दर्जन मामले हैं दर्ज पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी दिलीप उर्फ दीपू जाटव (पिता हरि जाटव, निवासी छुई खदान के पास, वार्ड नंबर 32) का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर हत्या का प्रयास, बलवा, चोरी, अवैध हथियार और आबकारी अधिनियम सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। छतरपुर पुलिस अवैध हथियारों और उनसे जुड़े अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जिले में अब तक 480 से अधिक आरोपी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें अवैध हथियार निर्माण फैक्टरियों पर छापे भी शामिल हैं। इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवेश तिवारी, आरक्षक पहाड़ सिंह, अरविंद सिंह और अन्य पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:53 pm

दीक्षा सीएलएफ की आम सभा संपन्न:नई चेतना 4.0 के तहत महिला सशक्तिकरण पर हुआ मंथन

सलूंबर में दीक्षा क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) की आम सभा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस सभा में सीएलएफ की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारीगण और स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय महिला सदस्यों ने उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई। राजीविका मिशन से जुड़े ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, क्लस्टर प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, लेखपाल और एआरपी सहित अन्य संबंधित कार्मिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। बैठक के दौरान सीएलएफ की अब तक की गतिविधियों, वित्तीय प्रगति, समूहों की नियमितता, बचत एवं ऋण वितरण व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई। पारदर्शी वित्तीय लेन-देन, समय पर ऋण वापसी और स्वयं सहायता समूहों की सुदृढ़ता पर विशेष जोर दिया गया। 'नई चेतना 4.0' कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा की रोकथाम, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता, बालिका शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। सभा में आगामी कार्ययोजना, क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण, आजीविका गतिविधियों के विस्तार एवं समुदाय स्तर पर सकारात्मक सामाजिक बदलाव लाने हेतु सामूहिक प्रयासों पर सहमति बनी। सभी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता करते हुए दीक्षा सीएलएफ को और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। सभा के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों एवं महिला सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही, 'नई चेतना 4.0' के संदेश को प्रत्येक ग्राम एवं समूह तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:53 pm

अनूपपुर में ढाई साल से फरार नर्स गिरफ्तार:अवैध गर्भपात के दौरान हुई थी महिला की मौत; छत्तीसगढ़ के कोरबा से पकड़ा

अनूपपुर पुलिस ने ढाई साल से फरार चल रही नर्स रेखा गोयल को छत्तीसगढ़ के कोरबा से गिरफ्तार कर लिया है। रेखा गोयल पर अवैध गर्भपात के कारण एक महिला की गैर इरादतन हत्या का आरोप है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने उसकी गिरफ्तारी पर 3000 रुपए का इनाम घोषित किया था। ये हुई थी घटना यह मामला 10 जून 2023 का है, जब जैतहरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव निवासी अनुसुइया बाई राठौर (38) को पेट दर्द की शिकायत के बाद उनके पति विजय राठौर अनूपपुर के शासकीय जिला चिकित्सालय ले गए थे। अस्पताल में नर्स रेखा गोयल ने अनुसुइया को गर्भपात कराने के लिए अगले दिन 11 जून 2023 को अपने कमरे पर बुलाया। रेखा गोयल ने 10,000 रुपए में गर्भपात कराने का वादा कर 5,000 रुपए लिए और अपने घर पर अनुसुइया को गर्भपात की दवाइयां दीं। उसी रात करीब 11 बजे अनुसुइया को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा और उनकी हालत बिगड़ गई। नर्स रेखा गोयल ने उन्हें अपने घर से जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टैबलेट और इंजेक्शन जब्त घटना के बाद 12 जून 2023 को कोतवाली अनूपपुर थाने में मर्ग कायम किया गया। जांच के दौरान नर्स रेखा गोयल के घर से गर्भपात के टैबलेट और इंजेक्शन जब्त किए गए। पुलिस जांच में पाया गया कि शासकीय जिला अस्पताल अनूपपुर में कार्यरत नर्स रेखा गोयल को गर्भपात या इलाज का कोई अधिकार नहीं था, फिर भी उन्होंने अनुसुइया को दवाइयां दीं, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद 16 जून को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होते ही रेखा गोयल अपने घर और अनूपपुर से फरार हो गई थीं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने उनकी गिरफ्तारी पर 3000 रुपए का इनाम घोषित किया था और उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था। अग्रिम जमानत खारिज उच्च न्यायालय जबलपुर ने भी उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। रविवार को रेखा गोयल (पति विकास सिंह पवार), जो बिहारी कॉलोनी अनूपपुर की निवासी हैं, को राजीव विहार कॉलोनी, आईटीआई रामपुर, कोरबा (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार किया गया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:52 pm

झुंझुनूं में लेखा गौरव समारोह में एकाउंटेंट्स को किया सम्मानित:विधायक बोले- लेखाकार राजकीय व्यवस्था के मजबूत वित्तीय स्तंभ, भाजपा जिलाध्यक्ष भी रही मौजूद

राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह ‘‘लेखा गौरव 2025‘‘ का आयोजन किया गया। प्रोग्राम स्थानीय केशव आदर्श विद्या मन्दिर, इन्दिरा नगर में हुआ। इस कार्यक्रम में जिलेभर के सैकड़ों लेखाकर्मियों ने भाग लेकर अपनी एकता और संगठन शक्ति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू रहे। समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक उदयपुरवाटी शुभकरण चौधरी, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां, तहसीलदार राकेश पूनियां, अजय चाहर एवं मुकेश पातुसरी उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान पदोन्नत, सेवानिवृत्त और नव-नियुक्त सदस्यों का सम्मान किया गया। सेवा में नए आए कनिष्ठ लेखाकारों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। विधायक राजेन्द्र भाम्बू ने लेखाकारों को राज्य सरकार की रीढ़ बताते हुए कहा कि लेखाकार राजकीय व्यवस्था के वास्तविक वित्तीय स्तम्भ हैं। जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी ने में कहा कि लेखाकार राजकीय तंत्र के वित्तीय अनुशासन के सजग प्रहरी हैं। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने लेखाकारों की कार्यकुशलता की सराहना की और कहा कि जटिल वित्तीय कार्यों को सरलता से करना ही आपकी असली पहचान है। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन की अध्यक्ष निकिता कुमारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से कर्मचारियों में आपसी सामंजस्य बढ़ता है और कार्य के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। नववर्ष 2026 डायरी का विमोचन और भूमि आवंटन की मांग इस अवसर पर अतिथियों की ओर राजस्थान अकाउंटेंट्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 की डायरी का भव्य विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय पर कार्यालय के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी, जिस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:50 pm

CM योगी का रिवर ड्रोन सर्वे मॉडल अपनाएगा देश:यूपी बना नदी संरक्षण का उदाहरण, केन्द्र सरकार पूरे देश में लागू कर रही पॉलिसी

उत्तर प्रदेश में नदियों के संरक्षण और पुनरुद्धार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुरू की गई पहल अब राष्ट्रीय मॉडल बनती जा रही है। पहली बार किसी राज्य ने नदी संरक्षण के लिए हाई-टेक रिवर ड्रोन सर्वे सिस्टम का इतने व्यापक स्तर पर उपयोग किया है। इसकी सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के इस मॉडल को पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया है। 150 किलोमीटर नदी क्षेत्र का ड्रोन सर्वे पूरा राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की अगुवाई में गंगा, यमुना, गोमती, वरुणा और पांडु नदी के करीब 150 किलोमीटर क्षेत्र का ड्रोन सर्वे पूरा किया जा चुका है। इस सर्वे के जरिए नदियों की वास्तविक स्थिति, प्रदूषण के स्रोत, अवैध नालों और सीवेज डिस्चार्ज प्वाइंट्स की सटीक पहचान संभव हो सकी है। इससे नदी पुनरुद्धार के कार्यों को वैज्ञानिक और परिणामोन्मुखी दिशा मिली है। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में हुआ व्यापक सर्वे ड्रोन सर्वे का सबसे व्यापक असर लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर जैसे बड़े शहरों में देखने को मिला है। इन शहरों में नदियों में गिरने वाले नालों, औद्योगिक अपशिष्ट और सीवेज की स्थिति को हाई-रिजॉल्यूशन तकनीक से चिन्हित किया गया है। इससे प्रशासन को यह स्पष्ट जानकारी मिली है कि प्रदूषण कहां और किस स्तर पर हो रहा है। कानपुर को मिलेगा जीरो डिस्चार्ज का दर्जा ड्रोन सर्वे के बाद सबसे बड़ा लाभ कानपुर जिले को मिलने जा रहा है। सर्वे के आधार पर नदियों में जीरो डिस्चार्ज की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के बाद कानपुर में नदियों को जीरो डिस्चार्ज का दर्जा मिलेगा, जो औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। गोमती नदी के कायाकल्प को मिलेगी नई दिशा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में राज्य की नदियों को स्वच्छ और जीवनदायिनी बनाना हमेशा से शामिल रहा है। इसी सोच के तहत लखनऊ में गोमती नदी के लिए ड्रोन सर्वे आधारित समग्र पुनरुद्धार कार्ययोजना तैयार की जा रही है। नालों की सटीक पहचान और प्रदूषण नियंत्रण से गोमती के कायाकल्प को नई गति मिलने की उम्मीद है। नदी संरक्षण से गांव-गांव तक पहुंचेगी स्वच्छता राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के परियोजना निदेशक जोगिन्दर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नदियों के संरक्षण को लेकर अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से न केवल नदियों का कायाकल्प हो रहा है, बल्कि गांव-गांव में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:50 pm

श्रीराम ने तोड़ा शिव धनुष, परशुराम हुए क्रोधित:रायसेन की रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन, कल धूम धाम से निकलेगी बारात

रायसेन के रामलीला मैदान में रविवार को सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया गया। रामलीला मंचन के सातवें दिन भगवान राम ने शिव धनुष तोड़ा। धनुष टूटने पर भगवान परशुराम क्रोधित हो गए और उन्होंने राजा जनक के दरबार में पहुंचकर धनुष तोड़ने वाले के बारे में पूछा। राजा जनक ने परशुराम को बताया कि उनकी पुत्री सीता के विवाह के लिए स्वयंवर का आयोजन किया गया था। अयोध्या नरेश महाराज दशरथ के पुत्र राम ने यह धनुष तोड़ा है। इसके बाद लक्ष्मण और परशुराम के बीच तीखा संवाद हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। लीला की शुरुआत में महर्षि विश्वामित्र भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ सीता स्वयंवर में जनकपुरी पहुंचे थे। स्वयंवर में देश-विदेश के कई राजाओं ने भाग लिया, लेकिन कोई भी भगवान शिव के धनुष को हिला तक नहीं पाया। इससे राजा जनक अपनी पुत्री सीता के लिए योग्य वर न मिलने को लेकर चिंतित हो गए थे। इसी दौरान भगवान श्रीराम ने शिव धनुष तोड़ने के लिए विश्वामित्र से आज्ञा मांगी। विश्वामित्र की आज्ञा मिलने पर श्रीराम ने धनुष के समीप पहुंचकर पहले प्रणाम किया, परिक्रमा की और फिर उसे तोड़ दिया। धनुष टूटते ही पूरा रामलीला परिसर भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। रायसेन की इस रामलीला में स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। कल (सोमवार) भोपाल रोड चोपड़ा मंदिर से धूमधाम के साथ श्री राम की बारात निकाली जाएगी। बारात में चारों राजकुमार घोड़े पर सवार होंगे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:50 pm

छात्रों ने ली रोबोटिक्स और स्पेस लैब की जानकारी:'जीडीएस एम्पावर यू' में विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशलों की ट्रेनिंग

हनुमानगढ़ के गुड डे डिफेन्स स्कूल में 'जीडीएस एम्पावर यू' कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 5 अक्टूबर को शुरू हुआ यह कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और जीवनोपयोगी कौशलों का विकास करना था। चेयरपर्सन वरुण यादव के अनुसार, कार्यक्रम में छात्रों को रोबोटिक्स लैब वर्कशॉप, स्पेस लैब वर्कशॉप, हॉर्स राइडिंग, क्रिकेट, स्केटिंग और बॉक्सिंग जैसे विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त, कम्युनिकेशन, मास मीडिया और पत्रकारिता जैसे कौशलों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर निदेशक एलपी जैन, प्रशासक अनुराग छाबड़ा, प्रिंसिपल अंतोनियम्माल पी. सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:49 pm

उधारी के पैसे मांगने गई महिला से मारपीट और छेड़छाड़,VIDEO:थाने में शिकायत के बाद भी कार्रवाइ नहीं हुई, एसपी से लगाई गुहार

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ठुमरेला में उधारी के पैसे मांगने पर एक महिला से मारपीट व छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि संबंधित थाने में शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे आहत होकर उसने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। उद्योग नगर थाना क्षेत्र की निवासी महिला ने करीब तीन वर्ष पहले अपने पिता के मित्र शेर सिंह गुर्जर को 50 हजार रुपये उधार दिए थे। इनमें से शेर सिंह ने समय-समय पर 25 हजार रुपये लौटा दिए, लेकिन शेष 25 हजार रुपये वापस नहीं किए। जब महिला ने बकाया राशि की मांग की तो शेर सिंह ने उसे ठुमरेला स्थित अपने घर बुलाया। आरोप है कि वहां आरोपी ने महिला से न केवल मारपीट की बल्कि छेड़छाड़ भी की। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़िता का कहना है कि पिता का मित्र होने के कारण उसने भरोसा कर पैसे दिए थे, लेकिन अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। ऐसे में उसे लगातार जान का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:49 pm

राज्यस्तरीय लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम:जिला कलक्टर बोले, योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य स्तरीय लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम का जिला स्तर पर सजीव प्रसारण किया गया। यह प्रसारण जिला कलक्टर कार्यालय परिसर स्थित वीसी कक्ष में हुआ। इसमें जिला कलक्टर अवधेश मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला और एसीईओ दिनेश चंद्र पाटीदार ने भाग लिया। जिले की लखपति दीदियों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर से लखपति दीदी योजना के उद्देश्यों, उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। सजीव प्रसारण के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए नवाचारों की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला कलक्टर अवधेश मीना ने कहा कि लखपति दीदी योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाएं न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही हैं, बल्कि समाज में भी सशक्त भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने महिलाओं से योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने और अन्य महिलाओं को भी इससे जोड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मौजूद लखपति दीदियों ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई सहायता, प्रशिक्षण और ऋण सुविधा से उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने में मदद मिली है। कई महिलाओं ने कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई-कढ़ाई, डेयरी और लघु उद्योगों के माध्यम से अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। राजीविका के अधिकारियों ने योजना की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं। लगातार महिलाएं लखपति दीदी बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने महिलाओं को निरंतर मेहनत, नवाचार और आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिला कलक्टर अवधेश मीना ने सभी लखपति दीदियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और घर से निकलते समय कपड़े के थैले का प्रयोग करने का भी आह्वान किया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:47 pm

इंदौर में तेज रफ्तार कार ने कई कारें की क्षतिग्रस्त:गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर, रहवासी ने की शिकायत, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना इलाके में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 5 से अधिक कारों को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद ड्राइवर रात में गाड़ी छोड़कर भाग गया। सुबह रहवासी थाने पहुंचे और मामले में FIR कराई है। पुलिस आसपास के कैमरों से टक्कर मारने वाली कार की तलाश कर रही है। घटना रात करीब 2.30 के लगभग धनवंतरी नगर की है। यहां पर 61 वर्षीय अजय गोविंद ने शिकायत की है कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। तभी रात में उन्हें अचानक आवाज आई। वह बाहर जाकर देखा तो कई कारें क्षतिग्रस्त नजर आई। रविवार सुबह मामले में FIR दर्ज कराई है। रहवासियों के मुताबिक जहां घटना हुई वहां कुछ घरों के कैमरे बंद हैं। पुलिस आसपास के कैमरों से जानकारी जुटा रही है। घटना से जुड़ी ये तस्वीरें भी देखिए... इधर, विजयनगर में तेज रफ्तार कार पलटी इसी तरह विजयनगर इलाके में भी शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे के बाद कार में बैठा युवक वहां से चला गया। बताया जाता है कि उसे हादसे में चोटें आई थीं। पुलिस के मुताबिक देर रात कार को जब्त कर थाने लेकर आया गया है। मामले में कार सवार युवक की जानकारी जुटाई जा रही हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:46 pm

सीहोर में अग्निपीड़ितों की मदद को आगे आए किसान:दूसरे दिन 6 गांवों से 25 हजार रुपए की राशि जुटाई

सीहोर जिले के ग्राम पाटनी में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात भीषण आग लगने से दो सगे भाई इकबाल और इरफान का सब कुछ जलकर राख हो गया। आधी रात करीब तीन बजे लगी आग ने उनके घर, अनाज, नकदी और जेवरात को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल थी कि ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बावजूद इसे बुझाया नहीं जा सका। सुबह होने पर दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। पहले दिन ग्रामीणों ने मिलकर 16 हजार रुपए की सहायता राशि जुटाई थी। इस घटना के दूसरे दिन भी मानवीय सहायता जारी रही। आसपास के पांच से छह गांवों के किसान और ग्रामीण मदद के लिए आगे आए। चंदेरी के समाजसेवी और किसान एमएस मेवाड़ा ने स्वयं आगे बढ़कर सहायता राशि देने की शुरुआत की। किसानों ने मिलकर 25 हजार रुपए की राशि जुटाईरामाखेड़ी के किसान मोतीलाल, बिलकिसगंज के प्रीतम मेवाड़ा, मांगीलाल परमार, खामखेड़ा के रावतिया पटेल, सीलखेड़ा के प्रेम बरेला और रत्नाखेड़ी के पप्पू पटेल सहित अन्य किसानों ने मिलकर 25 हजार रुपए की राशि जुटाई। इस प्रकार, दो दिनों में जनसहयोग से कुल 41 हजार रुपए अग्निपीड़ित परिवारों को सौंपे गए। आगजनी में करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें पांच लाख नकद, लाखों का लहसुन, फ्रिज-कूलर, गृहस्थी का सामान, चार किलो चांदी और छह तोला सोना शामिल है। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जिला प्रशासन और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि अग्निपीड़ित परिवारों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दोनों भाइयों को स्थायी आवास उपलब्ध कराने की भी अपील की। मेवाड़ा ने कहा कि जब संकट की घड़ी में किसान और ग्रामीण आगे आए हैं, तो सरकार को भी संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल मदद करनी चाहिए।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:45 pm

बालोतरा में फरार डोडा पोस्त सप्लायर गिरफ्तार:इनामी बदमाश के खिलाफ पहले से केस दर्ज, खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी

बालोतरा जिले में ऑपरेशन विषदमन के तहत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिणधरी क्षेत्र में ढाबों को डोडा-पोस्त सप्लाई करने के आरोप में वांछित था। पुलिस के अनुसार 31 मार्च को सिणधरी कस्बे में चाय के ढाबों पर संचालित अवैध डोडा-पोस्त तस्करी के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की गई थी। इस दौरान ढाबा संचालक सांवलाराम और सोनाराम को गिरफ्तार किया गया था। दोनों के खिलाफ सिणधरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। सप्लायर की तलाश में जुटी थी पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि ढाबा संचालकों को डोडा-पोस्त की सप्लाई पपुराम उर्फ पदमाराम निवासी मीठीबेरी, गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर द्वारा की जा रही थी। पुलिस टीमों ने उसे डिटेन करने के लिए लगातार प्रयास किए, लेकिन गिरफ्तारी के भय से आरोपी फरार हो गया। पांच हजार का इनामी घोषित किया गया पुलिस के अनुसार पपुराम उर्फ पदमाराम शातिर किस्म का डोडा-पोस्त तस्कर है। उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और तलाश तेज कर दी गई थी। सूचना और तकनीकी आधार पर गिरफ्तारी डीएसटी प्रभारी लूणाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को डिटेन किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पहले से दर्ज है एक मामला पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से भी एक मामला दर्ज है। उसकी आपराधिक भूमिका को लेकर आगे की जांच की जा रही है। कार्रवाई में शामिल रही पुलिस टीम इस कार्रवाई में एसआई लूणाराम, कॉन्स्टेबल लूणाराम, शेभूराम, धर्मेन्द्र कुमार और मुकेश की भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:45 pm

अरावली पर खनन, करोड़ों लोगों के जीवन को होगा नुकसान:शहीद भगत सिंह युवा क्रांतिकारी मंच ने सरकार को चेताया

चूरू में शहीद भगत सिंह युवा क्रांतिकारी मंच ने अरावली बचाओ आंदोलन को लेकर एक बैठक की। जिसमें 24 दिसंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन और पैदल मार्च की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। भारतीय किसान यूनियन चूरू के जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग ने बताया कि अरावली पर्वतमाला भारत की सबसे प्राचीन श्रृंखला है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला दिया, जिसके अनुसार 100 मीटर से कम ऊंचाई वाली पहाड़ियों को अरावली श्रृंखला का हिस्सा नहीं माना जाएगा। सिहाग ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और एनसीआर सहित लगभग 700 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, 12081 मैप की गई पहाड़ियों में से केवल 1048 पहाड़ियां ही 100 मीटर के बेंचमार्क में आती हैं। सिहाग ने चेतावनी दी कि यदि इस निर्णय के आधार पर अरावली की पहाड़ियों में खनन कार्य शुरू होता है, तो अरावली अपनी पुरानी पर्वत श्रृंखला की निरंतरता खो देगी और श्रृंखलाओं के बीच अंतराल पैदा हो जाएगा। इससे धूल प्रदूषण और पानी की कमी होगी, जिससे पश्चिमी भारत के करोड़ों लोगों के जीवन पर संकट आ जाएगा। विशिष्ट मेहमान वरिष्ठ डॉ. मुमताज अली ने अरावली श्रृंखला को हमारी प्राकृतिक धरोहर बताया। उन्होंने सरकार से अरावली के संरक्षण का आग्रह किया, ताकि मानव, वन्यजीवों और अरावली में मौजूद औषधीय पौधों को बचाया जा सके। शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी युवा मंच के जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि अरावली की सुरक्षा के लिए 'चिपको आंदोलन' की तर्ज पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे अरावली के कण-कण और पत्थर से चिपककर सरकार को इसके संरक्षण के लिए मजबूर करेंगे। राजेश चौधरी ने बताया कि राजस्थान के मशहूर 'खिचड़ी आंदोलन' की तरह ही पूरे राज्य में अरावली बचाओ आंदोलन चलाया जाएगा। अंकुश चौधरी ने जानकारी दी कि 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे धर्मस्तूप स्थित इंद्रमणि पार्क से विरोध प्रदर्शन और पैदल यात्रा शुरू की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:43 pm

कलंदर-मलंगों ने चाकू व लोहे के सरिए आंख में डाले-VIDEO:दिखाए हैरतअंगेज करतब; महरोली से छड़ी लेकर आए, निकाला जूलूस

814वें उर्स के मौके पर रविवार को देश के विभिन्न हिस्सों से कलंदर और मलंग अजमेर दरगाह पहुंचे। यहां हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए जुलूस निकाला। किसी ने जीभ में लोहे नुकीली छड़ घुसा ली। दूसरे ने गर्दन के आर-पार कर दी एक कलंदर ने चाकू से आंख की पुतलियां बाहर निकाल दी। वहीं एक ने आंख में लोहे का सरिया डाल लिया। उर्स में कलंदरों ने चाबुक से शरीर पर चोट पहुंचाने जैसे करतब दिखाए। कलंदर व मलंग के ऐसे हैरतअंगेज नजारे देखकर हर कोई आश्चर्य चकित था। गंज स्थित गरीब नवाज के चिल्ले से शाम कलंदर व मलंगों के जुलूस की शुरुआत हुई। सबसे आगे कलंदर और मलंगों की एक टोली धारदार हथियारों और नुकीली वस्तुओं से करतब पेश करते हुए चल रहीं थीं। इन्हें देख कर लोग आश्चर्य चकित हो गए। कई कमजोर दिल वाले लोग इन करतब को नहीं देख पाए। सड़क के दोनों और लोगों का हुजूम था। बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद है। बैंड वादक ख्वाजा गरीब नवाज की शान में धुन बजा रहे है। ढोल वादक और नगाड़े वादक भी अपने फन का प्रदर्शन कर रहे है। देश के राष्ट्रीय ध्वज सहित विभिन्न रंगों के झंडे लेकर देश की अनेकता में एकता का संदेश दिया। ये मलंग कलंदर महरोली- दिल्ली से 450 किमी का सफर 18 दिन में पूरा कर अजमेर पहुंचे। दरगाह से जुलूस दिल्ली गेट पहुंचा। यहां जुलूस का स्वागत किया गया। गंज, दिल्ली गेट और दरगाह बाजार में भी कलंदर व मलंगों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यहां से जुलूस धान मंडी और दरगाह बाजार होते हुए रोशनी के वक्त से पहले दरगाह पहुंचा। दरगाह के निजाम गेट पर छड़ियों को लगाया। दरगाह पहुंच कर जुलूस का विसर्जन हुआ। (फोटो-वीडियो सहयोग : मोहम्मद नजीर कादरी) ...... पढें ये खबर भी... अजमेर दरगाह से उतारा संदल, खोला जन्नति दरवाजा:चांद दिखाई देने पर आज रात से होगी उर्स की शुरुआत; जानिए-ट्रेफिक इंतजाम अजमेर गरीब नवाज के 814वें उर्स के मौके पर शनिवार रात को खुद्दाम ए ख्वाजा ने मजार शरीफ पर साल भर चढ़ाया संदल उतारा। इसे जायरीन में तकसीम किया गया। जन्नति दरवाजा खोल दिया गया है। पूरी खबर पढें ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का झंडा चढ़ाया, उमडे़ जायरीन: भीलवाड़ा का गौरी परिवार 82 वर्ष से निभा रहा परंपरा, तोप के 25 गोले दाग कर दी सलामी अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज की दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पारंपरिक झंडा रस्म की गई। भीलवाड़ा का गौरी परिवार 82 वर्षों से यह रस्म निभा रहा है। पूरी खबर पढें

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:43 pm

राजगढ़ में दिव्यांग-वृद्धजनों के लिए उपकरण चयन शिविर:22 से 29 दिसंबर तक, खिलचीपुर से होगी शुरुआत

राजगढ़ जिले में दिव्यांगजनों और वृद्वजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकासखंडवार उपकरण चयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में ये शिविर एडिप एवं वयोश्री योजना के तहत एलिम्को उज्जैन के सहयोग से जनपद पंचायत स्तर पर लगेंगे। इन शिविरों का मुख्य लक्ष्य गांव-गांव तक पहुंच बनाकर पात्र हितग्राहियों का मौके पर ही चयन करना है। इससे दिव्यांग और वृद्धजन आत्मनिर्भर बन सकेंगे और उन्हें जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शिविरों का कार्यक्रम 22 से 29 दिसंबर 2025 तक निर्धारित किया गया है। इसकी शुरुआत 22 दिसंबर को जनपद पंचायत खिलचीपुर से होगी। इसके बाद 23 दिसंबर को ब्यावरा, 24 दिसंबर को नरसिंहगढ़, 26 दिसंबर को राजगढ़, 27 दिसंबर को जीरापुर और 29 दिसंबर को सारंगपुर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में दिव्यांगजनों के लिए ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और बैसाखी सहित अन्य आवश्यक उपकरणों का चयन किया जाएगा। वहीं, 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्वजनों को वयोश्री योजना के अंतर्गत सहायक साधन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सामाजिक न्याय विभाग ने पात्र दिव्यांगजनों और वृद्वजनों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:41 pm

श्योपुर में सनाढ्य ब्राह्मण समाज की बैठक में मारपीट:विवाद के बाद दी जान से मारने की धमकी; मामला दर्ज

श्योपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सनाढ्य ब्राह्मण समाज के छात्रावास में एक बैठक के दौरान रविवार को विवाद हो गया। इस मामले में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित रामअवतार पाठक (56) ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रामअवतार पाठक ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर करीब 1 बजे बैठक चल रही थी। इसी दौरान बंजारा डैम निवासी सुनील बाथम, महावीर सुमन और एक अन्य व्यक्ति लाठी-डंडे और लोहे का एंगल लेकर मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। गाली गलौज से मारपीट तक पहुंची बात शिकायत के अनुसार, जब रामअवतार पाठक ने विरोध किया तो सुनील बाथम ने उन्हें मुक्का मारा, जिससे उनकी बाईं कनपटी पर चोट आई। वहीं, महावीर सुमन ने डंडे से उनके दाहिने हाथ के अंगूठे के पास चोट पहुंचाई। मौके पर मौजूद सतीश शर्मा, मनोहर शर्मा और गोविंद तिवारी सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना का वीडियो भी समाज के एक सदस्य द्वारा बनाया गया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी समाज के छात्रावास पर कब्जा करने की नीयत से लगातार विवाद कर रहे हैं। बयानों के आधार पर होगी कार्रवाई प्रकरण की जांच एएसआई शितेंद्र सिंह को सौंपी गई है। शिकायत के आधार पर कोतवाली श्योपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया है कि वीडियो और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:41 pm

करनाल में अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 40 लाख:पनामा तक पहुंचाकर लौटाया, मांगने पर परिवार को जान से मारने की दी धमकी

करनाल में विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे अमेरिका भेजने का भरोसा दिलाकर बड़ी रकम ली गई, लेकिन मंजिल तक पहुंचाने के बजाय पनामा तक ले जाकर वापस भेज दिया गया। इस दौरान उसके परिवार पर दबाव बनाया गया और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पूरी कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 40 लाख रुपए में हुई थी डील सन्धीर गांव के रहने वाले सोम पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2024 में गांव गोविन्दगढ़, कुरुक्षेत्र के रहने वाले प्रेम सैनी ने उसे अमेरिका भेजने का भरोसा दिलाया था। इसके बदले 40 लाख रुपए की मांग की गई। तय हुआ था कि अमेरिका पहुंचने के बाद ही रकम ली जाएगी, लेकिन बाद में उससे पहले ही पूरी राशि ले ली गई। शिकायतकर्ता के अनुसार यह रकम गांव समसीपुर जिला कुरुक्षेत्र के रहने वाले भगत विक्रम पाल के माध्यम से दिलवाई गई। पनामा तक भेजा, फिर लौटाया शिकायत में बताया गया कि उसे अमेरिका भेजने के नाम पर पनामा तक पहुंचाया गया। वहां से आगे भेजने के बजाय उसे वापस भारत लौटा दिया गया। इस दौरान जब वह पनामा के जंगलों में था, तब प्रेम सैनी ने उसके परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि परिवार को फोन कर कहा गया कि पैसे दे दो, नहीं तो बच्चा जंगल में ही रहेगा। इससे परिवार भयभीत हो गया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:37 pm

खानपुर में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन:नारी शक्ति और राष्ट्र चेतना का किया प्रदर्शन, वंदे मातरम गीत के साथ हुआ समापन

झालावाड़ जिले के खानपुर में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन उपखंड क्षेत्र में पहली बार हुआ, जिसमें सैकड़ों राष्ट्र सेविकाओं ने भाग लिया।पथ संचलन से पहले कृषि उपज मंडी प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया और बाहर से आईं महिला अतिथियों ने सेविकाओं को मार्गदर्शन दिया। मंच पर मुख्य वक्ता डॉ. अचला नागर, बारां विभाग महिला समन्वय विभाग संयोजिका मिथलेश तानीवाल, मुख्य अतिथि कीर्तिबाला सोनी और खानपुर खंड कार्यवाहिका मोनिका त्रिगुणायत मौजूद थीं। बौद्धिक सत्र के बाद पथ संचलन शुरू हुआ।घोष वाद्य यंत्रों की ध्वनि के साथ निकले इस पथ संचलन में सेविकाएं समान वेशभूषा में अनुशासित पंक्तियों में चल रही थीं। खड़गधारी सेविकाओं की ध्वज वाहिनी और कदमों की एकरूपता ने नगरवासियों को प्रभावित किया। सेविकाओं के चेहरों पर आत्मविश्वास दिखाई दे रहा था। पथ संचलन कृषि उपज मंडी परिसर से शुरू होकर अटरु रोड, गुदरी चौराहा, पुराना बैंक तिराहा, झालावाड़ रोड, फव्वारा चौराहा से होते हुए श्री मत्स्य भगवान मंदिर (मीणा समाज) पहुंचा। यहां वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।पूरे मार्ग में नगरवासियों ने जयघोष और नारों के साथ पथ संचलन का स्वागत किया। अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा भी की गई। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारत विकास परिषद, एबीवीपी, सेवा भारती, विद्या भारती, शिक्षक संघ, किसान संघ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं और नागरिकों ने भी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। उपस्थित नागरिकों ने इसे अनुशासित और शांतिपूर्ण बताते हुए नारी सशक्तिकरण, संस्कार और राष्ट्र निर्माण का संदेश बताया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:36 pm

देवास में श्री राजा बलि जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह:मुख्य मार्गों से रेवाबाग तक रैली निकली

देवास में श्री राजा बलि जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर एक विशाल चल समारोह निकाला गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। दानवीर श्री राजाबली जन्मोत्सव समिति, रेवाबाग देवास द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दानवीर श्री राजाबली का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समिति अध्यक्ष मदनलाल सोलंकी और कोषाध्यक्ष राजेश गोंदिया ने बताया कि सुबह 10 बजे श्री आनंदराव गुरु व्यायामशाला से चल समारोह शुरू हुआ। यह चल समारोह शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मीठा तालाब, रेवाबाग पहुंचा, जहां एक सभा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके बाद एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाजजनों ने सपरिवार सहभागिता की। इस अवसर पर समाज के जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दानवीर श्री राजाबली के आदर्शों 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और अधिकारों के लिए संघर्ष करो' को समाज में प्रसारित करना था।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:35 pm

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा कल आएंगे छत्तीसगढ़:जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात, जांजगीर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर 22 दिसंबर को जांजगीर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने जेपी नड्‌डा के प्रदेश प्रवास पर उनका स्वागत किया है। बीजेपी नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा 22 दिसंबर को दोपहर 12.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रायपुर पहुंचने के बाद वे सीधे हेलिकॉप्टर से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। जांजगीर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। संवाद और सम्मान कार्यक्रम भी प्रस्तावित भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों, सुशासन और जनहित योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही, लाभार्थियों से संवाद और सम्मान कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। जनप्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर संदेश देंगे। कार्यक्रम को लेकर जांजगीर-चांपा जिले में उत्साह का माहौल है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। मध्य प्रदेश दौरे पर होंगे रवाना कार्यक्रम के समापन के बाद जेपी नड्डा शाम करीब 4.30 बजे जांजगीर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। भाजपा के लिए यह कार्यक्रम न सिर्फ सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का मंच होगा, बल्कि संगठन को और मजबूत करने की दिशा में भी अहम माना जा रहा है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2025 5:34 pm