डिजिटल समाचार स्रोत

दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई:उतरौला बाजार से मिठाई व खाद्य पदार्थों के नमूने लिए

बलरामपुर। दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर नियंत्रण के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग की टीम ने 19 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के तहत उतरौला बाजार के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र किए गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि अभियान के दौरान भारत स्वीट्स हाउस से छेना मिठाई, आरएसबी रेस्टोरेंट से पनीर और अरहर दाल, तथा सात्विक फूड इंडस्ट्रीज से सूजी मिठाई के नमूने लिए गए। इन सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में तीनों प्रतिष्ठानों पर साफ-सफाई और मानक संचालन प्रक्रियाओं में कमियां पाई गईं। इसके आधार पर संबंधित व्यापारियों को सुधार के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में मानकों का उल्लंघन पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.डी. तिवारी और श्रीराम मौर्य भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:42 am

7 विशाल डेकोरेटिव दीप बनेंगे दीपोत्सव का आकर्षण:जल में प्रतिबिंबित दीपों और आसमान में चमकते दीपकों का संगम दिव्य होगा

19 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस महोत्सव को बेहद भव्य बनाने के लिए रोज नए प्रयास हो रहे हैं।दीपोत्सव के लिए इस बार राम की पैड़ी पर सात विशाल डेकोरेटिव दीपक बनाए जा रहे हैं ।यह महोत्सव इस बार पहले से भी अधिक भव्य और ऐतिहासिक होगा। राम की पैड़ी पर तैयार हो रहा दृश्य इस बार और प्रभावी ढंग से पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित करेगा। अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद की ओर से पैड़ी पर इन विशाल डेकोरेटिव दीयों की स्थापना की जा रही है। ये दीपक हर शाम जलकर सरयू के जल पर झिलमिलाती रोशनी का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करेंगे। पानी में इनका प्रतिबिंब और आसमान में चमकते दीपकों का संगम अयोध्या को दिव्य लोक में बदल देगा। इस दीपोत्सव पर अयोध्या प्रकाश और शांति का संदेश देने वाला वैश्विक केंद्र बनेगी — जहाँ हर दीप में श्रीराम की महिमा झलकेगी। ईको फ्रेंडली होगा आयोजनइस बार का दीपोत्सव के ईको फ्रेंडली आयोजन की प्राथमिकता पर जोर दिया गया है। युवाओं और बच्चों के लिए विशेष सेल्फी पॉइन्ट बनाया जाएगा, जहां प्रभु श्रीराम और भक्त हनुमान के चित्र के साथ सेल्फी की व्यवस्था होगी। इस बार सरयू तट स्थित राम की पैड़ी सहित 56 घाटों पर 26 लाख से अधिक दीयों की ज्योति एक साथ प्रज्ज्वलित कर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी है। निर्देश दिया गया है कि राम पथ सहित अन्य मार्गों पर रोशनी, सफाई और सजावट के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। कार्यदायी संस्था से पेड़ों को भी सजाने को कहा है। महिला आधारित झांकियों के माध्यम से महिला शक्ति का संदेश दिया जाएगा। सरकारी योजनाओं की जानकारी देती झांकियां भी होंगी। अयोध्या में इस साल होने वाला दीपोत्सव बेहद खास होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन के गवाह देशी के साथ ही विदेशी मेहमान भी बनेंगे। इसके अलावा केंद्र व विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के संस्कृति विभाग के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य देशों को भी आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार दीपोत्सव-2025 एक अलग छाप छोड़ेगा। रामनगरी 26 लाख दीयों से जगमगाएगी। नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा। 10 जगहों पर सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी जयवीर सिंह के अनुसार केंद्र सरकार के पर्यटन, संस्कृति एवं भारतीय विदेश मंत्रालय सहित अन्य अधिकारियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संस्कृति विभाग के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिया कि रामकथा पार्क तक आमजन की पहुंच को आसान बनाने की व्यवस्था की जाए। अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय रामलीला को वैश्विक पहचान दिलाने के हर संभव प्रयत्न किए जाएं। उन्होंने बताया कि राम और रामायण की थीम पर विविध प्रस्तुतियां होंगी। रामनगरी में 10 जगहों पर सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:42 am

पानीपत में जिला नगर योजनाकार की 11 स्थानों पर कार्रवाई:अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा, जिला प्रशासन और पुलिस बल रहा मौजूद

पानीपत में जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया। विभाग की कार्रवाई अवैध निर्माण और कॉलोनी काटने वालों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई। टीम ने अभियान के दौरान करीब 38 एकड़ क्षेत्र में फैली 6 अवैध कॉलोनियों, 4 अवैध संरचनाओं और एक डाई हाउस को ध्वस्त किया। योजनाकार प्रवर्तन सुमित मलिक ने बताया कि राजस्व एस्टेट हड़ताड़ी, बिंझौल, पानीपत तरफ अफगान एवं तरफ इंसार में अभी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी शामिल रहा। टीम के अधिकारियों ने बताया कि तोड़फोड़ के दौरान किसी प्रकार का विवाद नहीं हो इसके लिए पुलिम टीम मौजूद रही। विभाग की रहेगी निगरानी, अवैध कॉलोनी नहीं बनेगी जिला नगर योजनाकार सुमित मलिक ने बताया कि प्रशासन लगातार अब ऐसी अवैध कॉलोनियों पर निगरानी रख रहा है, जो बिना अनुमोदन के काटी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में भूखंड खरीदने वाले लोग भविष्य में बड़ी परेशानी का सामना कर सकते हैं। ऐसे क्षेत्रों में सरकार की ओर से सड़क, पानी, बिजली या सीवरेज उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने अभियान के दौरान कार्रवाई वाले क्षेत्र में लोगों से कहा कि वह केवल वैध और स्वीकृत कॉलोनियों में ही भूखंड या मकान खरीदें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई या आर्थिक नुकसान से बचा जा सके। विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप जिला नगर योजनाकार और जिला प्रशासन की टीम जैसे ही इन कॉलोनी में कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो अवैध कब्जा करने वाले लोगों मे हड़कंप मच गया। वह इधर-उधर लोगों से फोन मिलाकर अधिकारियों की बात करा रहे थे लेकिन, विभाग के अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी। प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में नहीं देखा जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:42 am

बांदा में सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:घायल युवक के इलाज और रिपोर्ट दर्ज न होने पर लगाया जाम

बांदा में एक सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने गुरेह-बिसंडा रोड बाईपास पर जाम लगा दिया। यह प्रदर्शन घायल युवक कल्लू (21) के परिजनों द्वारा किया गया, जिन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे का इलाज ठीक से नहीं हो रहा और दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। कल्लू, जो गुरेह गांव के भिम्मा का पुरवा का निवासी है, एक सप्ताह पहले गांव के ही एक ट्रक चालक के साथ प्रदीप मिश्रा के ट्रक को लेकर मध्य प्रदेश के कटनी जिले गया था। वहां एक अन्य ट्रक से टक्कर में कल्लू के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद, ट्रक मालिक प्रदीप मिश्रा क्षतिग्रस्त ट्रक को क्रेन के माध्यम से कटनी से कानपुर ले जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर कल्लू के परिजनों और गांव वालों ने देहात कोतवाली क्षेत्र में ट्रक को रोक लिया और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर ट्रक मालिक प्रदीप मिश्रा और देहात कोतवाली प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे। कल्लू के पिता छोटा ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है और उनके बेटे का समुचित इलाज नहीं कराया जा रहा है। इस पर ट्रक मालिक ने पुलिस को बताया कि कल्लू को कानपुर हैलट में भर्ती कराया गया है और इलाज के लिए 30 हजार रुपये भी दिए गए हैं। पुलिस ने परिजनों को कटनी में रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए और ट्रक को कानपुर के लिए रवाना किया गया।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:42 am

48 करोड़ की सड़क निर्माण में लापरवाही, श्रद्धालुओं को परेशानी:29 किमी मार्ग पर गड्ढे, कामाख्या धाम जाने वालों को दिक्कत

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में 48 करोड़ 64 लाख 60 हजार रुपये की लागत से बन रही सड़क के निर्माण में लापरवाही सामने आई है। निर्माण एजेंसी ने सड़क किनारे गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। विशेषकर कामाख्या धाम जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।यह 29 किलोमीटर लंबी सड़क आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज के उसरहन भवानी से शुरू होकर बकचुना गांव तक जाएगी। इसका विस्तार सैदपुर मां कामाख्या धाम और मेधा ऋषि आश्रम तक प्रस्तावित है। सरकार ने इस परियोजना के पहले चरण के लिए 17 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। यह जनपद की अब तक की सबसे बड़ी सड़क परियोजना है, जो दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ेगी और अमानीगंज जैसे पिछड़े क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाएगी। निर्माण कार्य के दौरान सड़क के दोनों ओर खोदे गए गड्ढे खुले छोड़ दिए गए हैं। रात के समय सामने से आ रही गाड़ियों की रोशनी पड़ने पर साइकिल और मोटरसाइकिल सवार इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जिससे उन्हें अस्पताल जाना पड़ रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से कामाख्या धाम आते-जाते हैं, जिन्हें विशेष रूप से परेशानी हो रही है।स्थानीय निवासियों जैसे उमाशंकर, राजकुमार, विंध्य प्रसाद, देवकीनंदन, नूर मोहम्मद, हयात और बदले आलम ने बताया कि पहले सड़क के दोनों तरफ गड्ढे खोदे जाते हैं और फिर उनमें गिट्टी भरी जाती है। बीच में काम रुक गया था, जिसे स्थानीय लोगों के विरोध के बाद फिर से शुरू किया गया। मार्ग पर ट्रकों सहित बड़े वाहनों के खड़े होने से भी बाइक सवारों को आवागमन में कठिनाई हो रही है।लोगों का कहना है कि निर्माण एजेंसी को पहले सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह तैयार करना चाहिए था, उसके बाद दूसरा हिस्सा बनाना चाहिए था। स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सबसे अधिक परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों की इन समस्याओं पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:40 am

सोनीपत में पटवारी एसोसिएशन का एकदिवसीय धरना:नवनियुक्त पटवारियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग; प्रदेश स्तरीय हड़ताल की दी चेतावनी

सोनीपत में हरियाणा पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन ने नवनियुक्त पटवारियों के हितों को लेकर एकदिवसीय धरने की घोषणा की है। आज प्रदर्शन के साथ-साथ प्रदेश के सीएम के नाम भी सोनीपत डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन ने कहा है कि अगर जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया तो प्रदेशभर में विरोध तेज किया जाएगा। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो दीपावली के बाद प्रदेश स्तर पर हड़ताल पर पटवारी चले जाएंगे। सीएम की घोषणा के 10 माह बाद भी अधर में लटकी नोटिफिकेशन हरियाणा सरकार द्वारा 7 जनवरी 2025 को पंचकूला में मुख्यमंत्री की ओर से यह घोषणा की गई थी कि नवनियुक्त पटवारियों की ट्रेनिंग अवधि डेढ़ वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दी जाएगी। साथ ही यह भी तय हुआ था कि ट्रेनिंग अवधि को सेवा अवधि में शामिल किया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण वेतनमान दिया जाएगा।हालांकि एसोसिएशन के अनुसार, 10 माह बीत जाने के बाद भी इस घोषणा का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। जिसके कारण प्रशिक्षणरत पटवारियों को न तो पूरा वेतन मिल रहा है और न ही उनकी परीक्षाएं ली जा रही हैं। असमंजस में फंसे नवनियुक्त पटवारी एसोसिएशन ने कहा है कि नोटिफिकेशन जारी न होने की वजह से नवनियुक्त पटवारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भू-अभिलेख निदेशालय हरियाणा की ओर से जारी पत्र अनुसार न तो प्रशिक्षण पेपर लिए जा रहे हैं और न ही 1 अक्टूबर 2025 से तीन माह के लिए पटवारियों को स्वतंत्र हल्के का प्रभार सौंपा गया है। इससे प्रशिक्षण प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है और नए पटवारियों का मनोबल गिर रहा है। दीपावली पर विरोध, बाद में हड़ताल की चेतावनी एसोसिएशन ने सीएम को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि यदि जल्द ही घोषणा को अमल में नहीं लाया गया तो पटवारी-कानूनगो वर्ग को मजबूरन काली दीवाली मनानी पड़ेगी। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि सरकार ने तत्परता नहीं दिखाई तो दीवाली के बाद प्रदेशभर में हड़ताल का निर्णय लिया जा सकता है। सीएम से शीघ्र हस्तक्षेप की अपील एसोसिएशन ने सीएम से आग्रह किया है कि वे स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप कर ट्रेनिंग अवधि से संबंधित नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी करवाएं। एसोसिएशन ने कहा है कि उन्हें सीएम की संवेदनशीलता पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द इस विषय में सकारात्मक कदम उठाकर पटवारी-कानूनगो वर्ग को राहत देगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:40 am

4 किलों गांजे के साथ 2 युवक पकड़े:छोटे-छोटे पैकेट में शहर भर में कर रहे थे सप्लाई,अंबामाता पुलिस और डीएसटी की कार्रवाई

उदयपुर में अंबामाता पुलिस और डीएसटी ने 4 किलों गांजा और धारदार हथियार के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजे को छोटे-छोटे पैकेटों में भरकर शहर के अलग-अलग इलाकों में बेचते थे। आरोपी जिस युवक से ये गांजा खरीदते थे, उसकी तलाश की जा रही है। ​अम्बामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सज्जन नगर निवासी निर्भय सिंह और अभय सिंह को हिरासत में लिया। दोनों के कब्जे से कुल 4 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा और मादक पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे दो धारदार चाकू बरामद किए गए। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह अवैध गांजा उन्होंने कोटड़ा निवासी मुस्तकीम से खरीदा था। वे गांजे को छोटे-छोटे पैकेट में बांटकर शहर के विभिन्न इलाकों में बेचते रहे थे। ​पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों और गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से शहर में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:37 am

रीवा के फेमस ‘प्रसादम रेस्टोरेंट’ के कारखाने पर छापा:केक में डाल रहे थे एक्सपायरी सामान; इंडस्ट्रियल एसिड डालकर बना रहे थे ढोकला

दिवाली से पहले खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फेमस ‘प्रसादम रेस्टोरेंट’ के कारखाने पर छापा मारा है। बुधवार को हुई इस कार्रवाई में टीम को केक बनाने के लिए एक्सपायरी सामग्री और ढोकले में इस्तेमाल होने वाला अखाद्य (इंडस्ट्रियल) केमिकल मिला है। विभाग ने सारा सामान जब्त कर कंपनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा शहर की कई और दुकानों पर भी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर दिवाली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन और नापतोल विभाग ने मिलकर मिष्ठान विक्रेताओं की जांच का विशेष अभियान शुरू किया है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई। केक में एक्सपायरी मिक्स, ढोकले में इंडस्ट्रियल एसिडखाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि प्रसादम स्वीट्स के निपानिया स्थित कारखाने की जांच के दौरान केक बनाने के लिए रखा गया एक्सपायरी डेट का केक मिक्स और कलर मिला। इसके अलावा, ढोकला बनाने में अखाद्य सिट्रिक एसिड का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होता है। टीम ने दोनों को जब्त कर लिया है। दत्ता डेयरी में फिर मिली मिलावटसंयुक्त टीम ने जेपी मोड़ पर स्थित दत्ता डेयरी एंड स्वीट्स की भी जांच की। यहां मोबाइल लैब से जांच में छैने की मिठाइयों में आरारोट की मिलावट पाई गई। बता दें कि पहले भी इसी दुकान का मिल्क केक मिलावटी पाया गया था, जिसका केस एडीएम कोर्ट में चल रहा है। नापतोल विभाग ने भी की कार्रवाई, कम तौल रहे थे मिठाईनापतोल विभाग ने महेश स्वीट्स और रतन स्वीट्स के खिलाफ सत्यापित तौल उपकरणों का उपयोग न करने पर केस दर्ज किया है। साथ ही सभी मिठाई विक्रेताओं को डिब्बे का वजन मिठाई के साथ न तौलने के निर्देश दिए गए हैं। टीम ने शहर के कई अन्य प्रतिष्ठानों से भी सैंपल लिए हैं। देखिए कार्रवाई के दौरान की तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:36 am

शामली में कार-बाइक भिड़ंत: तीन युवक गंभीर:एलम बाईपास पर बुधवार देर शाम हुआ हादसा

शामली। कांधला थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एलम बाईपास मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में भर्ती कराया गया। कांधला थाना क्षेत्र के एलम जवारह नगर निवासी दिलशाद, मोहम्मद सुहैल और रासिद एक बाइक पर सवार होकर कांधला से एलम जा रहे थे। जैसे ही वे बाईपास मार्ग पर पहुंचे, सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया आसपास के लोगों ने दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रासिद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। स्थानीयों ने उठाई सुरक्षा की मांग स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने प्रशासन से एलम बाईपास मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:36 am

बुलंदशहर में 25 लाख से अधिक के अवैध पटाखे बरामद:गोदाम पर छापा, गोदाम मालिक और किराएदार पर केस दर्ज

बुलंदशहर। त्योहारी सीजन से पहले कोतवाली देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्याना रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी में 25 लाख रुपये से अधिक के अवैध पटाखे बरामद किए गए। मामले में गोदाम मालिक और पटाखा तस्करी करने वाले किराएदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऋजुल कुमार ने बताया कि उन्हें स्याना रोड के गोदाम में अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा होने की सूचना मिली थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम मौके पर भेजी गई। छापेमारी के दौरान गोदाम के अंदर विभिन्न कंपनियों के अवैध पटाखों का भारी भंडार मिला, जिनकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से अधिक है। आरोपी फरार, पटाखे जब्त पुलिस को मौके पर कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका, क्योंकि पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही वे फरार हो गए। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि बरामद सभी पटाखों को जब्त कर पुलिस चौकी में जमा करा दिया गया है। इस संबंध में गोदाम स्वामी कपिल बंसल और अवैध पटाखा तस्कर अमर गोयल के खिलाफ कोतवाली देहात में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस मामले में थाने की टीम लगातार सक्रिय है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया गया है। पूर्व में भी पकड़ी गई थी आतिशबाजी गौरतलब है कि 27 सितंबर को अनूपशहर अड्डे के पास एक बंद राइस मिल से 20 लाख रुपये से अधिक की आतिशबाजी पकड़ी गई थी। उस घटना के बाद नंदी चौकी पुलिस पर जब्त आतिशबाजी को अपने परिचितों में बांटने का आरोप भी लगा था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में मंडी चौकी पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:34 am

नोएडा में डिफेंडर कार ने पांच वाहनों को मारी टक्कर:एक बाइक भी आई चपेट में , चालक को हिरासत में लिया, कट पर हो गई थी बेकाबू

थाना एक्सप्रेस-वे में गुलशन मॉल तिराहे पर एक डिफेंडर कार ने पांच चार पहिया वाहन और एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से तिराहे को जोड़ने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया। बताया गया कि चालक सड़क किनारे से टर्न लग रहा था इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और एक के बाद एक कार और बाइक में टक्कर लगी। गनीमत रही कि कार की टक्कर से कार सवार लोगों को हल्की चोट लगी। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने बताया कि UP16EN1111 सुनीत पुत्र कर्म सिंह कार चला रहा था। वो नोएडा के सेक्टर-100 में रहता है। वो जैसे ही गुलशन तिराहे के पास से कट ले रहा था। इस दौरान कार बेकाबू हो गई। सामने से स्फ्टि डिजायर कार से टकरा गई। इसके बाद एक के बाद एक तीन और गाड़ियों से टक्कर हो गई। वहीं पास से जा रही बाइक भी इसकी चपेट में आ गई। बाइक सवार और डिजायर सवार चालक को हल्की चोट लगी है। जिनका प्राथमिक इलाज किया गया। वहीं डिफेंडर कार चालक को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान यातायात कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे किया और यातायात को क्लियर किया।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:34 am

पत्नी की हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार:अनूपपुर में सड़क पर धक्का देने से हुई थी मौत; शराब पीने को लेकर विवाद

अनूपपुर जिले में पत्नी की हत्या के आरोप में पति शिव प्रसाद बैगा (35) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी को सड़क पर धक्का दिया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि डिंडौरी जिले के अखड़ार निवासी शिव प्रसाद बैगा 6 अक्टूबर को अनूपपुर के करनपठार थाना क्षेत्र के ग्राम तरंग में बड़ादेव की पूजा के लिए आया था। रात में पत्नी के शराब पीने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इसी दौरान शिव प्रसाद बैगा ने अपनी पत्नी को सड़क पर धक्का दे दिया। सिर टकराने के कारण उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पति घटनास्थल से फरार हो गया था। आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ग्रामीणों की सूचना पर चौकी सरई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। 7 अक्टूबर को एफएसएल टीम ने घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ग्राम तरंग से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बुधवार को आरोपी शिव प्रसाद बैगा को राजेंद्रग्राम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायाधीश ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:34 am

आज जिला चिकित्सालय में लगने वाला दिव्यांग बोर्ड निरस्त:विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी शिविरों में लगने से नहीं लग सकेगा

भिंड जिला चिकित्सालय में आज 9 अक्टूबर को लगने वाला दिव्यांग बोर्ड अब नहीं लगेगा। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह निर्णय विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपलब्धता के कारण लिया गया है। शासन के निर्देश पर 3 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक किशोर न्याय समिति, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की अनुशंसा के पालन में जिले के सभी विकासखंडों में जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की दिव्यांगता जांच के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी जनपद पंचायत स्तर पर लगाई गई है। इसी कारण जिला चिकित्सालय भिण्ड में दिव्यांग बोर्ड के सदस्य डॉक्टरों की उपलब्धता नहीं रहेगी। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि शिविरों की अवधि में अस्पताल के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर बाहरी शिविरों में सेवाएं देंगे, जिसके चलते दिव्यांग बोर्ड की बैठक नियत तिथि पर आयोजित नहीं की जा सकेगा। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कि अगली तिथि की जानकारी शीघ्र जारी की जाएगी। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने वाले आवेदकों से अपील की गई है कि वे नई तारीख घोषित होने तक अस्पताल न आएं और सूचना का इंतजार करें। प्रशासन का कहना है कि शिविर समाप्त होते ही दिव्यांग बोर्ड की अगली बैठक की तारीख तय कर दी जाएगी, ताकि आवेदकों को असुविधा न हो।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:33 am

गाजीपुर में युवक को गोली मारी:पुरानी रंजिश में हमला, पारस यादव गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर पचराशि गांव में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे गोलीबारी हुई। इस घटना में पारस नाथ यादव (पुत्र श्रीनाथ यादव) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल पारस नाथ यादव ने बताया कि वह सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान गांव के मनीष यादव, गोलू यादव सहित सात लोगों ने श्री अम्बिका यादव स्कूल के सामने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने पहले एक गोली चलाई, जो उन्हें नहीं लगी। दूसरी गोली उनके दाहिने पैर की जंघा में लगी। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई भी की, जिससे उनका एक हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। पारस ने बताया कि इस हमले के पीछे आठ महीने पुरानी रंजिश है। कुसम्ही कला गांव में एक बारात के दौरान उन्होंने मनीष यादव को बाइक चोरी करते देखा था, जिसके बाद मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। तब से मनीष यादव उन पर समझौते का दबाव बना रहा था। नंदगंज पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर स्वतंत्र सिंह के अनुसार, पारस की हालत फिलहाल स्थिर है और गोली शरीर से निकाल ली गई है। उनका इलाज जारी है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:33 am

CM मोहन यादव कल रतलाम आएंगे:संघ शताब्दी सभागार’ का करेंगे लोकार्पण; 1 करोड़ से अधिक की लागत से बना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार (10 अक्टूबर) को रतलाम आएंगे। यहां वे दोपहर 12:30 बजे काटजू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बने ‘संघ शताब्दी सभागार 2025’ का लोकार्पण करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार शाम को कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की रिहर्सल भी की गई। विद्या भारती मालवा के प्रांतीय सचिव गोपाल काकानी ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस सभागार का निर्माण किया गया है। 12 से अधिक दानदाताओं के जनसहयोग से यह भवन बना है, जिसकी लागत करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए आई है। ये मंत्री और सांसद भी रहेंगे मौजूदलोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा, प्रदेश के MSME मंत्री चेतन्य काश्यप और रतलाम सांसद अनीता चौहान भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। DIG ने खुद संभाला सुरक्षा का जिम्मामुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। डीआईजी निमिष अग्रवाल ने खुद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा बुधवार शाम को सभी थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को ड्यूटी की रिहर्सल भी कराई गई। समिति पदाधिकारियों ने भी लिया जायजाकार्यक्रम के आयोजक सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सखलेचा, सचिव शैलेंद्र सुरेखा और प्रिंसिपल वत्सला रुनवाल ने भी लोकार्पण समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:31 am

दुर्ग कलेक्टर ने धान खरीदी तैयारियों की समीक्षा की:किसानों के शीघ्र पंजीयन-व्यवस्थाओं पर दिए निर्देश; अहिवारा में खुलेगा उप पंजीयक कार्यालय

दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष के लिए धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। सोमवार (6 अक्टूबर) को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सभागार में हुई बैठक में खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारू और समयबद्ध बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने फसल सर्वे, एग्रीस्टेक पोर्टल में किसान पंजीयन, एकीकृत पोर्टल में डाटा कैरी फारवर्ड, धान खरीदी केंद्रों की तैयारी, विगत वर्ष के धान के उठाव और कस्टम मिलिंग जैसे प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन किसानों ने अभी तक एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन नहीं कराया है, उनका कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी - कलेक्टर साथ ही, प्रत्येक किसान के नॉमिनी की जानकारी समिति स्तर पर अद्यतन रखने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट किया कि धान खरीदी की तैयारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इनमें माप-तौल उपकरण, बोरे, तोल कांटे, परिवहन और भुगतान व्यवस्था शामिल हैं, जिन्हें समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए। विभागवार तैयारियों की दी जानकारी कलेक्टर ने कहा कि किसानों को खरीदी प्रक्रिया के दौरान असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों के बीच समन्वय आवश्यक है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने विभागवार तैयारियों की जानकारी दी और धान उठाव एवं मिलिंग से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने बैंक शाखाओं को भी निर्देशित किया कि भुगतान प्रक्रिया में देरी न हो और किसानों के खातों में समय पर राशि हस्तांतरित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य इस वर्ष भी जिले में शत-प्रतिशत पारदर्शी और व्यवस्थित धान खरीदी व्यवस्था सुनिश्चित करना है। बैठक में अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया, उप संचालक कृषि संदीप कुमार भोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हृदेश शर्मा, जिला विपणन अधिकारी भौमिक बघेल, भू-अभिलेख शाखा के अधिकारी, मंडी सचिव और बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। अहिवारा में 10 अक्टूबर से स्थानीय स्तर पर होंगी रजिस्ट्रियां दुर्ग जिले के अहिवारा क्षेत्र के निवासियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलेगी। यहां 10 अक्टूबर 2025 को एक नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। यह कार्यालय नगर पालिका परिषद् अहिवारा के वार्ड क्रमांक-04 स्थित रैन बसेरा परिसर में स्थापित होगा, जिससे स्थानीय स्तर पर ही संपत्तियों की रजिस्ट्रियां हो सकेंगी। जिला पंजीयक प्रियंका श्रीरंगे के अनुसार, इस नए कार्यालय से अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों के साथ-साथ राजस्व निरीक्षण मंडल अहिवारा और मुरमुंदा के अंतर्गत आने वाले कुल 56 ग्रामों के लोगों को लाभ मिलेगा। पहले इन क्षेत्रों की रजिस्ट्रियां उप पंजीयक कार्यालय धमधा और भिलाई में होती थीं, जिससे नागरिकों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी और असुविधा का सामना करना पड़ता था। नवीन उप पंजीयक कार्यालय की स्थापना से अब इन सभी क्षेत्रों के नागरिकों को अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेजों के पंजीयन की सुविधा अपने ही क्षेत्र में मिलेगी। इससे न केवल उनके समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि पंजीयन प्रक्रिया भी अधिक सुगम और पारदर्शी बनेगी। कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री गजेन्द्र यादव और दुर्ग सांसद विजय बघेल भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल करेंगे। इस अवसर पर अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, पुरुषोत्तम देवांगन, जिला पंचायत सदस्य उषा सोनवानी, रविशंकर, जनपद पंचायत धमधा के अध्यक्ष लिमन साहू सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:30 am

पुलिस ने 2.70 लाख का एमडी ड्रग्स, डोडाचूरा जब्त:गुजरात और गोवा भेजने वाले थे मादक पदार्थ, एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर की नई आबादी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 250 ग्राम एमडी पाउडर और 8 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया है, जिसकी कुल कीमत करीब 2.70 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति टीवीएस मोटरसाइकिल से एमडी पाउडर और डोडाचूरा लेकर मंदसौर-जावरा बायपास से रतलाम की ओर जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने नालछामाता फंटे पर नाकाबंदी की और आरोपी को पकड़ा। 2.70 लाख का मादक पदार्थ बरामदपुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद हनीफ (44) निवासी गुदरी मोहल्ला, खानपुरा गेट, मंदसौर है। उसकी तलाशी में 250 ग्राम एमडी पाउडर (कीमत 2.50 लाख रुपए) और 8 किलो डोडाचूरा (कीमत 20 हजार रुपए) मिला। आरोपी की मोटरसाइकिल (MP14MT1665) भी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 22, 29 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है, जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी अकरम पठान (निवासी नोगांवा, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान) फरार है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:30 am

लघु नाटक 'बोली कोमा ड्रामा' ने दर्शकों को गुदगुदाया:सुखाड़िया विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग का शब्द रंग उत्सव में स्टूडेंट ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वावधान में 'शब्द रंग उत्सव' का आयोजन किया गया। उत्सव में पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने अपने ख़बरों की दुनिया का निर्माण करते हुए विविध विषयों पर विशेषज्ञों के साथ मंथन किया वहीं एकाभिन्य और नाटक मंचन के ज़रिए अपनी भावाभिव्यक्ति की। प्रताप गौरव केन्द्र के पद्मिनी सभागार में हुए कार्यक्रम के विचार सत्र में वरिष्ठ पत्रकार डॉ रवि शर्मा ने टेलीविज़न रिपोर्टिंग की बारीकियों की जानकारी देते हुए टीवी रिपोर्टिंग, न्यूज़ रूम प्रेशर और आपातकालीन घटनाओं के दौरान रिपोर्टिंग की सावधानियों पर चर्चा की वहीं, जयपुर की वरिष्ठ डिजिटल पत्रकार मोनिका जोशी ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट के इतर डिजिटल मीडिया और उसके संभावनाओं पर विस्तार से बातचीत की। मुकेश हिंगड़, लकी जैन, विपिन गांधी, डा भारत भूषण, डा कल्पना आचार्य, डा नेहा कुमारी ने पत्रकारिता के बदलते दौर में भविष्य की चुनौतियों पर विविध जानकारियां दी। पत्रकारिता विभाग एलुमनी एसोसिएशन 'उजास' के अध्यक्ष मनीष कोठारी ने भी विचार रखे। विभागाध्यक्ष डॉ. कुंजन आचार्य ने पत्रकारिता शिक्षण और प्रायोगिक पत्रकारिता में भिन्नता बताते हुए पत्रकारिता की भविष्य की संभावनाओं की विस्तार से जानकारियां दी। सत्र की अध्यक्षता प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने की। दूसरे सत्र में कौमुदी महाले ने कथक नृत्य और कल्याणी जैन ने राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति से मन मोह लिया। सिया पंवार, नीलम गोस्वामी, युगल किशोर यादव ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत कविता का पाठ किया। हिया शर्मा ने बाढ़ में फंसी युवती की मनस्थिति पर एकाभिनय करके तालिया बटोरी। पवन लोहार, साहिल राव, सूर्यांशी राव ने सामयिक विषयों पर विचार व्यक्त किए। वीर वरदार के निर्देशन में शिक्षक और विद्यार्थियों के संबंधों पर आधारित लघु नाटक 'बोली कोमा ड्रामा' ने सबको ख़ूब हंसाया, गुदगुदाया। शिक्षक की भूमिका में युगल किशोर ने तथा विद्यार्थियों की भूमिका में कौमुदी, जिज्ञासा भारद्वाज, रिया शर्मा ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी। इस अवसर पर विभाग के शोधार्थी डॉ विजय विप्लवी का पुस्तक लेखन के लिए सम्मान किया गया। संचालन अंजलि दग्धी, करण सिंह और अनुज ने किया।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:29 am

पंचकूला में सरकारी नौकरी का दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर:जिरकपुर में करवाई ट्रेनिंग, करनाल का ठग, कैथल जिप ऑफिस में बताई KYC जॉब

हरियाणा के पंचकूला में सरकारी ऑफिस में जॉब के नाम पर 70 हजार रुपए की ठगी कर दी। युवक को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी आरोपी के द्वारा दिया गया था। महिला की शिकायत पर करनाल के युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पंचकूला सेक्टर-19 निवासी महिला ज्योति ने बताया कि मेरे पति बलबीर ने अपने भतीजे अजय के लिए करनाल के युवक से नौकरी की बात चलाई थी। अजय कैथल जिले के गांव धर्मपुरा का रहने वाला है। अमित ने बताया था कि वह जिरकपुर पंजाब के फ्यूचर हेल्प ग्रुप में जॉब करता है। हमारी कंपनी ई-श्रम कार्ड व KYC करती है। 2 दिन करवाई ट्रेनिंग करनाल के अमित को इसके लिए मेरे पति ने 70 हजार रुपए दिए। जिसके बाद उसने कहा कि अजय कुमार को बुला लीजिए उसकी ट्रेनिंग करवानी है। जिस पर अजय कुमार को गांव से बुला लिया। अमित कुमार ने अजय की कम्पनी जिरकपुर में दो दिन की ट्रेनिंग करवाई। जिसके बाद अमित कुमार ने अजय की फ्यूचर हेल्प ग्रुप कम्पनी में नौकरी का झूठा ज्वाईनिंग लेटर व कम्पनी का आई-कार्ड भी दिया। कैथल जिप कार्यालय में हुआ खुलासा ज्वाइनिंग लेटर देने के बाद अमित कुमार ने मेरे पति व अजय को कहा कि आप कैथल जाकर जिला परिषद कार्यालय में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लीजिए। अजय कुमार जिला परिषद कार्यालय गया और वहां पर अजय कुमार की ज्वाइनिंग बारे पूछताछ की तो जिला परिषद कार्यालय कैथल के कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर ई-श्रम कार्ड व KYC करने की किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं है। जिसके बाद हमने अमित कुमार को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। चल रही है मामले की जांच : ASI जसबीरपंचकूला सेक्टर 20 थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI जसबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में जांच चल रही है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिय जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:27 am

फर्रुखाबाद में वाहन की टक्कर से गैस हॉकर की मौत:इटावा-बरेली हाईवे पर हुआ हादसा, इलाज के दौरान गई जान

फर्रुखाबाद में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गैस हॉकर प्रदीप पाल (42) की मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात फतेहगढ़ एआरटीओ कार्यालय के सामने इटावा-बरेली हाईवे पर हुई। घायल प्रदीप को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्रदीप पाल, जो फतेहगढ़ कोतवाली के गांव धंसुआ निवासी थे, कादरीगेट क्षेत्र में महेंद्र गैस सर्विस पर हॉकर का काम करते थे। वह अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। बुधवार रात लगभग 9 बजे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें 108 एम्बुलेंस द्वारा लोहिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान रात करीब 11 बजे प्रदीप पाल ने दम तोड़ दिया। डॉ. जय सिंह ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस को सूचना दी। प्रदीप पाल के परिवार में उनकी पत्नी रीता पाल, छोटे भाई संजीव पाल और संजू पाल, तथा माँ आना देवी हैं। उनके तीन बच्चे हैं - 10 वर्षीय शिवांग, 7 वर्षीय हिमांशु और 5 वर्षीय वैष्णवी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:25 am

जालोर में कलेक्ट्रेट की जमीन धसी:अटल सेवा केंद्र के बाहर सुरंगनुमा गड्ढा,टेम्पो का पहिया धंसा, सूचना पर कार्मिकों ने तुरंत ठीक कराया

जालोर जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को अचानक जमीन धसने से अटल सेवा केंद्र के बाहर एक सुरंगनुमा गड्‌ढा बन गया। जिसमें पानी की सप्लाई करने पहुंचा टेम्पो फंस गया। जिसके बाद कार्मिकों की मदद से 20 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकाल निकाला। बता दे दोपहर करीब 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट में स्थित सरकारी दफ्तरों में पानी की सप्लाई करने पहुंचा टेम्पो के भार से अचानक अटल सेवा केंद्र के बाहर जमीन धस गई। और टेम्पो का एक टायर उसमें फस गया। इस दौरान टेम्पों एक साईट से पुरा झुक गया। यह गड्ढा गरीब 3 फिट गहरा, अन्दर से करीब 4 फिट चौड़ा था। हालांकि यह कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली। लेकिन इस बार अच्छी बारिश के बाद पानी का वैग चलने से कई जगह से मिट्टी खीचकने की संभावना हैं। यहां भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना के चलते यहां गड्ढा होने की संभावना जताई हैं। अचानक गड्ढा होने व टेम्पो फंसने की सूचना पर आसपास के सरकारी दफ्तरों के कार्मिक दौड़ कर पहुंचे और पानी सप्लाई करने वाले वाहन को बाहर निकाल कर रवाना किया। सूचना पर पहुंचे नगर परिषद के कार्मिकों ने इसे तुरंत ठीक कर दिया।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:24 am

पानीपत के नौल्था के मुख्य बाजार में जलभराव:निकासी की उचित व्यवस्था नहीं, ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी

पानीपत जिले के इसराना खंड के नौल्था गांव का मुख्य बाजार बिना बरसात के पानी से भर गया है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले पर ग्रामीणों ने बना लिए मकान ग्रामीण जवाहर सिंह, तेज सिंह और सुरेश कुमार आदि ने बताया कि बाजार में अंग्रेजों के जमाने का एक बड़ा नाला था। इस नाले पर ग्रामीणों ने मकान बना लिए हैं, जिससे इसकी सफाई में बाधा आने लगी। पहले यह नाला आसानी से साफ हो जाता था। पाइप छोटे होने से निकासी नहीं ग्राम पंचायत ने समस्या के समाधान के लिए पुराने नाले के ऊपर और मकानों के सामने से एक नया नाला बनाया, जिसमें पत्थर के पाइप डाले गए। हालांकि, ये पाइप छोटे होने के कारण पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पा रही है और ये आसानी से साफ भी नहीं होते हैं। पिछली पंचायत ने कई बार दी सूचना सरपंच बलराज सिंह जागलान ने बताया कि नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को हटाने के लिए पिछली पंचायत द्वारा कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन मकान नहीं हटाए गए। इसी कारण मकानों के सामने से अलग नाला बनाकर पत्थर के पाइप डालने पड़े। उन्होंने कहा कि नाले में प्लास्टिक और अन्य कचरा जमा होने से भी रुकावट आती है, जिससे पूरे गांव को परेशानी हो रही है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:22 am

सागर में अवैध मांस दुकानों के विक्रेताओं पर कार्रवाई:निगम की टीम ने दबिश देकर मांस जब्त कर नष्ट कराया, दुकान संचालकों पर जुर्माना लगाया

सागर नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर के सभी जोनों में अवैध रूप से संचालित मांस और मछली की दुकानों पर एक साथ कार्रवाई की। अभियान में विभिन्न वार्डों से कई किलो मांस और मछली जब्त कर फिनायल डालकर नष्ट की गई। साथ ही दुकानों को बंद कराकर मकान मालिकों को सख्त चेतावनी दी गई कि दोबारा दुकानें खोलीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। नगर निगम जोन प्रभारियों ने शुक्रवारी, शनिचरी और बल्लभनगर वार्ड में ताहिर खान, निजाम और बंटी की दुकानों से मांस जब्त कर नष्ट कराया। दुकानों को तुरंत बंद कराया गया। अधिकारियों ने दुकानों के मकान मालिकों को चेताया कि अब दोबारा मांस विक्रय की अनुमति नहीं दी जाएगी। कई जोनों में जब्त कर नष्ट किया गया मांस जोन क्रमांक 1 में 9 किलो मांस और 2 किलो बिरयानी, जबकि जोन क्रमांक 8 में अंबेडकर, पंतनगर, काकागंज और बाघराज वार्डों में कार्रवाई कर 10 किलो मांस और मछली जब्त की गई। सभी जब्त सामग्री को फिनायल डालकर नष्ट कराया गया। लाजपतपुरा, शनिचरी, शुक्रवारी और कृष्णगंज वार्ड में भी कार्रवाई हुई। खेल परिसर के पास अजीज अली की दुकान से करीब 3 किलो मांस जब्त कर नष्ट किया गया और 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। अन्य वार्डों में दबिश गोपालगंज वार्ड की गफ्फार गली में फेज और मुस्ताक की दुकानें बंद मिलीं। वहीं तहसीली क्षेत्र में 18 किलो मांस जब्त कर नष्ट कराया गया। जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत गौरनगर, गोपालगंज और मधुकरशाह वार्डों में भी दबिश दी गई। मोतीनगर चौराहे पर अवैध मुर्गा और मछली की दुकानों से 12 किलो माल जब्त कर नष्ट किया गया। निगम की चेतावनी निगम के स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत ने कहा कि “अवैध रूप से मांस विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिन मकान मालिकों ने अपने भवन अवैध दुकानों को किराए पर दिए हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है और उन पर भी कार्रवाई होगी।”

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:21 am

राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी:आज शाम को आने लगेगी खिलाड़ियों की टीम; कल होगा प्रतियोगिता का शुभारंभ

भिंड जिले में राज्य स्तरीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ कल से होगा। इस प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेशभर से खिलाड़ियों की टीमें आज शाम से भिंड पहुंचना शुरू करेंगी। यह प्रतियोगिता 10 से 12 अक्टूबर तक तीन दिवसीय रहेगी। आयोजन समिति के अनुसार, इस प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल, सागर, चंबल, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों से 40 से अधिक टीमें भाग लेंगी। इनमें लगभग 150 बालिका खिलाड़ी और 250 बालक खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता के दौरान 15 प्रमुख ऑफिशल्स और 25 कोच भी मौजूद रहेंगे। जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के संरक्षक राधे गोपाल यादव ने बताया कि बालिकाओं के लिए प्रेम वाटिका, अटेर रोड बंबा पर ग्राउंड तैयार है, जबकि बालक वर्ग के लिए मैदान की तैयारी आज शाम तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं 9 अक्टूबर की शाम तक पूर्ण कर ली जाएंगी। प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी प्रेम वाटिका में और समापन कार्यक्रम सुखदेव गार्डन में आयोजित किया जाएगा। वहीं भोजन व्यवस्था पुष्प वाटिका में की गई है। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश हैंडबॉल संगठन के अध्यक्ष दीपक जैन ‘टीनू’ और सचिव हरदीप सिंह रूपल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:19 am

चंदौली में गौवंश तस्करी करते दो गिरफ्तार:बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे गौवंश

चंदौली पुलिस ने गुरुवार को धीना थाना क्षेत्र के तंबागढ़ पुल के पास से गौवंश तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक मालवाहक मैजिक वाहन से एक गौवंश को भी जब्त किया, जिसे बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि तंबागढ़ पुल की ओर से कुछ तस्कर गौवंश की खेप लेकर गुजरने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पुल पर घेराबंदी कर एक वाहन को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान वाहन में लदे गौवंश को कब्जे में लेकर गौशाला भेज दिया गया। वाहन में सवार दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र निवासी सत्येंद्र कुमार और धीना थाना क्षेत्र के महुजी गांव निवासी बंधन कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें वाहन मालिक द्वारा गौवंश को चारपहिया वाहन में लादकर दिया गया था, जिसे बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में बेचने की योजना थी। उनका मकसद वध के लिए गौवंश बेचकर मुनाफा कमाना था। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार तस्करों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में धीना थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद, वीर बहादुर, तेजवीर सिंह और मुकेश कुमार निषाद शामिल थे।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:16 am

खाद्य दुकानों से नमूने जांच को भोपाल भेजे:अमानक पाए जाने पर होगी कार्रवाई

बुरहानपुर में कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर की कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं। ये नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं। यह कार्रवाई लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। बुधवार को हुई जांच के दौरान विशाल मेगा मार्ट (लालबाग रोड) से मखाने का नमूना लिया गया। वहीं, लक्ष्मी किराना (मंडी बाजार) से डालडा घी और गुलाब जामुन, सरस्वती दूध डेयरी (मंडी बाजार) से मावा और पनीर, संपूर्ण इंटरप्राइजेज (स्टेडियम ग्राउंड) से गुलाब जामुन, और गुरु ट्रेडर्स (स्टेडियम ग्राउंड) से चना दाल व बेसन के नमूने लिए गए। विभाग ने बताया कि अगर जांच में कोई नमूना अमानक पाया जाता है, तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभाग ने कहा कि जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर लगातार निगरानी जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:16 am

बच्ची को खुद पालकर दूंगी नानी का नाम अफसर बनाऊंगी:मेरठ में रेप पीड़िता की मां बोली-जो मेरी बेटी के साथ हुआ वो किसी और के साथ न हो

भइया जी मेरी बच्ची के साथ जो बुरा हो सकता था हो गया, इसमें इस मासूम का क्या दोष है? इसे क्यों सजा दी जाए? इसलिए मैंने सोच लिया है कि इस मासूम जान को मैं अपना नाम दूंगी। इसे लोग इसकी नानी के नाम से जानेंगे और मैं ही इसको पालकर बढ़ा करुंगी। मेरठ में 16 साल की बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसने 7 महीने की प्रेगनेंसी में एक बच्ची को जन्म दिया है। जन्म लेने वाली बच्ची की मां खुद 16 साल की है, वो एक बच्ची को क्या पालेगी? इस बच्ची को पालने का जिम्मा उसकी नानी ने उठाया है। कहा मैं अपनी बेटी का नाम तो मैं उसकी बच्ची को नहीं दे सकती लेकिन उसे अपना नाम दूंगी।नानी का कहना है कि जैसे मैंने अपनी बेटी को पाला है उसी तरह उसकी बेटी को मैं बड़ा करूंगी। इसे अफसर बनाऊंगी..ताकि जो जुल्म मेरी बेटी के साथ हुआ है वो दूसरों की बेटियों के साथ नहीं हो सके..रेप पीड़िता की मां ने दैनिक भास्कर को इस नवजात बच्ची के भविष्य के बारे में बताया.. किसी को नहीं दूंगी बच्ची अपने दम पर पालूंगीरेप पीड़िता बच्ची की मां कहती है मैं अपनी बेटी को न्याय दिलाने के साथ मैं उसकी बच्ची को भी खुद पालूंगी। दोनों काम जरुरी है। मेरी बेटी को जिन दरिंदों ने नोंचा उनको सजा मिलनी चाहिए। क्योंकि वो इस समाज में रहने लायक नहीं है। उनको मैं सजा दिलाऊंगी। वहीं इस नन्हीं जान का क्या कुसूर है। जो समय से पहले इस दुनिया में आ गई। जो ऐसे हालात में आई कि उसके पिता का नाम भी उसे नहीं मिल सकता। मैं इस बच्ची को किसी को नहीं दूंगी इसे खुद अपने दम पर पालकर बढ़ा करुंगी। बेटी की शादी करूंगी लेकिन उसकी बच्ची को रखूंगीमां आगे कहती है मेरी बेटी अभी कुल 16 साल की है। उसकी कच्ची उम्र है, उसके सामने पूरी जिंदगी पड़ी है। इस हादसे को भूलने के लिए जरुरी है कि वो इस माहौल से निकले। इसलिए बेटी के बालिग होते ही मैं उसकी शादी भी करुंगी। मैं उससे जीने का हक नहीं छीन सकती। लेकिन इस बच्ची को कभी उसकी जिंदगी में नहीं जाने दूंगी। क्योंकि कोई दूसरा आदमी पता नहीं इस बच्ची को स्वीकार करे या न करे, इसके साथ क्या सुलूक करे। इसलिए इस पोती को मैं अपने पास रखूंगी। पुलिस, अफसर या सीएम बनाऊंगीपीड़िता की मां बड़े हौसले से कहती है कि इस बच्ची को पढ़ाई कराकर अफसर बनाऊंगी। इसे मैं अपना नाम दूंगी। इसकी पहचान इसकी नानी के नाम से होगी। इसे पढ़ाऊंगी और अफसर बनाऊंगी। ये चाहे पुलिस बने, अफसर बने या सीएम जो भी बनना चाहेगी मैं बनाऊंगी। ताकि ये समाज के काम आ सके। दूसरे लोगो की मदद कर सके। आज मेरी मुश्किल में जिस तरह लोगों ने मेरी मदद की है ठीक उसी तरह ये बच्ची समाज की मदद करे। दूसरी बेटियों के साथ ऐसा जुल्म न हो पाएमां आगे कहती है मेरी बेटी के साथ जो गलत हुआ अब वो किसी और के साथ हो ये मैं नहीं चाहती। मेरी पोती अफसर बनकर ऐसे लोगों और अपराध को रोकेगी। वो उनकी मदद करेगी जिनकी आवाज कोई नहीं सुनता। इस पर सारा खर्चा भी मैं खुद करूंगी। मैं नहीं चाहती जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ वो दुख कोई और बच्ची झेले। आरोपी अरेस्ट, ये थी पूरी घटना मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई। कैलाशपुरी निवासी मकान मालिक के बेटे और उसके दोस्तों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जिसके चलते पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने सात महीने की प्रेगनेंसी में 15 दिन पहले एक प्रीमेच्योर बेटी को जन्म दिया।पीड़िता उसकी मां का आरोप है कि उन्होंने आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब मजबूरन 7 अक्टूबर को उसे एसएसपी के पास आना पड़ा। एसएसपी के निर्देश पर नौचंदी पुलिस ने तीनों आरोपितों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित उसकी मां को अरेस्ट कर लिया है।भावनपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि वह घरों में काम कर बेटियों का पालन-पोषण कर रही है। नौचंदी के कैलाशपुरी निवासी एक महिला एक अगस्त 2024 को उसकी 16 वर्षीय बड़ी बेटी को अपने घर के कामकाज के लिए ले गई थी।मकान मालिक के बेटे ने दोस्तों संग उसकी बेटी को चाय में नशीला पदार्थ डालकर पिलाया इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपित ने दोस्त मागवेंद्र व मुकुल जैन के साथ मिलकर कई बार उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बेटी के गर्भवती होने पर गर्भपात कराने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सक ने इन्कार कर दिया। पीड़िता के अनुसार, इसकी शिकायत नौचंदी थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। गत 22 सितंबर को बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया। वह पुत्री को लेकर आरोपित के घर पहुंची तो वह फरार हो गए। इसके बाद भावनपुर थाने गई तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:16 am

कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री रोक के बाद छापेमारी जारी:औषधि निरीक्षक ने छापेमारी कर लिए नमूने, अब तक 20 से अधिक नमूने लिए

गोंडा जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगने के बाद औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। विभिन्न दवाओं और कफ सिरप के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि ये कफ सिरप मरीजों के स्वास्थ्य को कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब तक जिले भर से 20 से अधिक नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 24 घंटे के भीतर 10 से अधिक नमूने शामिल हैं। इनमें अधिकतर कफ सिरप के नमूने हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे कोल्ड्रिफ कफ सिरप का सेवन न करें और यदि कोई इसे बेचता पाया जाता है तो तत्काल शिकायत करें। औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा ने बताया कि कर्नलगंज में अवध मेडिसिन कंपनी से एक कफ सिरप का सैंपल लिया गया है। हिंदुस्तान मेडिकल स्टोर से तीन और शिव मेडिकल एजेंसी इटियाथोक से भी तीन कफ सिरप के सैंपल लिए गए हैं। सरकारी दवा वितरण गोदामों और अस्पतालों से भी लगातार कफ सिरप और दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट में नमूने फेल होने पर संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में रोक के बावजूद कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। थोक और फुटकर विक्रेताओं को भी अपने पास मौजूद कोल्ड्रिफ कफ सिरप का स्टॉक बेचने से रोक दिया गया है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:15 am

जमानियां में नाबालिग प्रेमी के साथ किशोरी फरार:फोन पर हुआ था दोनों में प्यार, पुलिस ढूंढ रही सुराग

गाजीपुर जिले के जमानियां अंतर्गत सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोर और एक किशोरी घर से फरार हो गए हैं। दोनों के बीच फोन पर बातचीत के दौरान प्रेम संबंध विकसित हुए थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। किशोरी के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की। जब दोनों का कोई पता नहीं चला, तो किशोरी के पिता ने सुहवल थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पड़ोसी गाँव में अपनी बहन के यहाँ रह रहे किशोर के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राज नरायन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि वह गाँव में चाउमीन-बर्गर की दुकान चलाते हैं। पिता के अनुसार, उनकी 15 वर्षीय बेटी हाईस्कूल में पढ़ती है और दुकान पर उनका हाथ बटाती थी। वहीं, बगल के गाँव में दूसरे समुदाय का एक 17 वर्षीय किशोर अपनी बहन के यहां रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था। वह मूल रूप से चंदौली जनपद का निवासी है। पीड़ित पिता ने बताया कि दुकान पर आते-जाते किशोर ने उनकी बेटी से नजदीकियां बढ़ाईं। उसने किसी तरह उनकी बेटी का फोन नंबर लेकर उससे बातचीत शुरू कर दी। इसी बीच, किशोर छात्र उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। प्रभारी निरीक्षक राज नरायन ने आगे बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर किशोर छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:14 am

सिद्धार्थनगर में ढाई लाख के जेवर चोरी:बेटी ने सब्जी काटने वाले चाकू चोरों पर फेंके, पुलिस कर रही जांच

सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरडीह में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले को संदिग्ध बताया है। जानकारी के अनुसार ग्राम गौरडीह निवासी महबूब के घर बुधवार की रात चोरी हुई। अज्ञात चोरों ने घर में रखे दो जोड़ा झाला, बाला, चैन, अंगूठी सहित अन्य सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित महिला शारिरुन निशा ने बताया कि चोरी हुए जेवरों की कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है। इनमें से करीब 60,000 रुपये के गहने उन्होंने एक माह पहले खरीदे थे, जिन्हें पहनने का अवसर तक नहीं मिला। सभी गहने अलमारी में रखे थे और रात में पूरा परिवार गहरी नींद में था। बेटी की हिम्मत से भागे चोर घटना के दौरान शारिरुन निशा की पुत्री की नींद खुल गई और उसने घर में कुछ हलचल महसूस की। जब उसने देखा कि दो अजनबी कमरे में घुसे हैं, तो उसने हिम्मत दिखाते हुए रसोई में रखे सब्जी काटने वाले औजार से चोरों पर फेंका। इससे चोर घबरा गए और मौके से भाग निकले। परिवार का कहना है कि अगर बेटी की हिम्मत न होती तो नुकसान और बड़ा हो सकता था। थानाध्यक्ष ने किया निरीक्षण घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मिश्रौलिया बृजेश सिंह पुलिस टीम के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, “मैं स्वयं घटनास्थल पर पहुंचा था। घर का एक ताला बंद मिला और सीसीटीवी फुटेज भी देखी गई, लेकिन कमरे में किसी को आते-जाते नहीं देखा गया। मामला संदिग्ध है, जांच जारी है।” पुलिस जांच और ग्रामीणों की चिंता पुलिस अब सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:14 am

नोएडा में बुजुर्ग से ठगे 55 लाख:निवेश में मुनाफा का दिया झांसा, वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा, पैसा मांगा तो तोड़ा संपर्क

शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक बुजुर्ग के साथ 55 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में चार कथित आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है,पुलिस उन खातों की जानकारी जुटा रही है। फेसबुक पर आया था विज्ञापन62 साल के जेएल गहलोत ने बताया कि इसी साल 10 जुलाई को उन्हें फेसबुक पर एक विज्ञापन दिखाई दिया। इसमें शेयर ट्रेडिंग कर लाखों रुपए रोजाना कमाने के बारे में जानकारी दी गई थी। पीड़ित अपनी जमा पूंजी को निवेश कर मुनाफा कमाने के बारे में सोचने लगा। उसने सोशल मीडिया पर दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो सीधे फीनवेय फाइनेंशियल सर्विस नाम के वॉट्सऐप ग्रुप पर उसे जोड़ लिया गया। ग्रुप में 80 सदस्य पहले से ही थे। वे विभिन्न कंपनियों और शेयर मार्केट में निवेश पर होने वाले लाभ का स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे। वाट्सऐप पर जोड़कर दी ट्रेनिंगअचानक से ग्रुप की एक सदस्य गौरी ने पीड़ित से अलग से बातचीत करनी शुरू की और खुद को शेयर मार्केट की विशेषज्ञ बताया। महिला के झांसे में आने के बाद पीड़ित को नोमुरा और बबकैप्स नाम के वॉट्सऐप ग्रुप पर में भी जोड़ लिया गया। यहां से पीड़ित को शेयर मार्केट में निवेश करने का फर्जी प्रशिक्षण दिया गया। फिर आईपीओ, ब्लॉक डील और म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह दी गई। प्रारंभिक चरण में जब पीड़ित ने ठगों के कहने पर निवेश किया तो उसे कुछ मुनाफा भी हुआ। 11 बार में ट्रांसफर की रकमइसके बाद पीड़ित ने ठगों पर भरोसा जताते हुए अलग-अलग बैंक खातों कुल 11 बार में 55 लाख 62 हजार रुपए ट्रांसफर किए। अचानक से पैसे की आवश्यकता पड़ने पर आईपीओ से मुनाफे की रकम निकालने के लिए आवेदन किया तो पीड़ित को कई प्रकार के कर जमा करने के लिए कहा गया। जब पीड़ित ने और रुपए नहीं होने की बात कही तो उसका खाता ब्लॉक कर वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर कर दिया गया। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है,पुलिस उन खातों की जानकारी जुटा रही है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:12 am

2050 तक हर दूसरे बच्चे के लगेगा चश्मा:विशेषज्ञों ने दी चेतावनी;ज्यादा मोबाइल उपयोग से 4 से 16 साल तक के बच्चों में दूर की नजर कम

कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स जहां रोज 13 घंटे मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं। वहीं छोटे बच्चे तीन से चार घंटे घरों में मोबाइल स्क्रीन पर टाइम बिता रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञों ने वर्ष 2050 तक एक करोड़ से अधिक बच्चों की आंखों में परेशानी की चेतावनी दी है। उनके अनुसार इससे हर दूसरे बच्चे को चश्मा लगाना पड़ेगा। ये सभी बच्चे 4 साल की उम्र से लेकर 16 साल तक की उम्र के होंगे। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञों ने स्कूलों में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई कराने को लेकर भी चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट बोर्ड के कारण स्कूल की क्लास में अंधेरा रहता है। यह अंधेरा बच्चों के लिए जानलेवा है। इसके कारण मायोपिया जैसी बीमारी हो रही है। विश्व दृष्टि दिवस इस बार 9 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस साल इसकी थीम लव योर आइज (अपनी आंखों से प्यार करें) है। इसमें आंखों की देखभाल के महत्व के लिए जागरूक करती है। विश्व दृष्टि दिवस हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। 4 से 16 वर्ष तक के बच्चों के आंखों के विजन कम होने, उनमें मायोपिया बीमारी के लक्षण सहित अन्य परेशानियों पर पढ़ें दैनिक भास्कर में यह स्पेशल स्टोरी-- अब जानें बच्चे क्यों हो रहे हैं शिकार अजमेर के जेएलएन अस्पताल में नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ. राकेश पोरवाल ने बताया कि बच्चों को चश्मा लगने में परिजन की सबसे बड़ी भूमिका है। परिजन भले ही डॉक्टर्स को नहीं बताएं, लेकिन हकीकत यही है कि कम उम्र में ही बच्चों को खेलने के लिए हाथ में मोबाइल फोन दे दिया जाता है। वहीं कोविड के समय ऑनलाइन क्लासेस शुरू हुई, जो अभी भी कई जगह चल रही हैं। ऐसे में बच्चों के हाथों में एक दिन में 13 घंटे मोबाइल रहता है। इसके अलावा कोचिंग सेंटर और स्कूलों में स्मार्ट क्लास चल रही है। दिनभर मोबाइल और कंप्यूटर की स्क्रीन में देखने से बच्चे मायोपिया के शिकार हो रहे हैं। इसमें दूर की वस्तु साफ नजर नहीं आती। पास का ही साफ दिखाई देता है। एक तरह से कहा जाए तो आने वाले वर्षों में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की तरह ही मायोपिया बीमारी बड़े लेवल पर लोगों को घेर लेगी। डॉ. पोरवाल ने बताता कि घर पर रहकर बच्चों का स्क्रीनिंग टाइम तीन से चार घंटे चल रहा है। स्कूल में भी स्मार्ट टीवी लगने के कारण लाइट और अंधेरे का एक्सपोजर रहता है। यह अंधेरा बच्चों के लिए जानलेवा है। इसके कारण मायोपिया जैसी बीमारी हो रही है। जिसके चलते हर दो बच्चे में से एक बच्चों को अब चश्मा लग रहा है। चश्मे के बगैर बच्चों को दूर का कुछ नहीं दिखाई देता है। अस्पताल में बढ़ गए आंखों की परेशानी से आने वाले 4 साल से बड़े बच्चे, रोज आ रहे 30 से ज्यादा बच्चे कोविड के बाद से 4 से 16 साल तक की उम्र के बच्चों को देखने में परेशानी सहित याददाश्त की कमी के मामले हॉस्पिटल में आ रहे हैं। कोविड से पहले पेरेंट्स 16 साल की उम्र के बाद वाले बच्चों को ही विजन की शिकायत लेकर अजमेर के जेएलएन अस्पताल में आते थे। बच्चों की आंखों की समस्याओं को लेकर आने वाले परिजन हाल ही 4-5 वर्ष में बढ़ गए हैं। इनमें 4 साल की उम्र से बड़े 30 से ज्यादा बच्चे रोजाना आंखों की जांच के लिए आ रहे हैं। अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में इन बच्चों की जांच करने पर मायोपिया (दूर का दिखाई नहीं देना) बीमारी सामने आ रही है। 5 वर्ष पहले 95% मरीजों की उम्र 40-45 तक की रहती थी, अब बदल चुका है सिनेरियोअजमेर के जेएलएन अस्पताल में नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ. राकेश पोरवाल ने कहा कि- वर्ष 2020 तक ओपीडी में आने वाले 95% मरीजों की उम्र 40-45 तक की रहती थी। वहीं 5 सालों में कोविड के बाद से सिनेरियो बदल चुका है। अब अस्पताल में रोजाना 50% तक बच्चे आंखों की बीमारी के आ रहे हैं। ऐसे में वर्ष 2050 तक एक करोड़ से अधिक बच्चों के चश्मा लग जाएगा। इस बीमारी से हर दूसरे बच्चे को आंखों की समस्या होगी। ये सभी 4 साल की उम्र से 16 साल की उम्र वाले होंगे। अमेरिका गाइडलाइन के मुताबिक- 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोबाइल खतरनाक अमेरिका गाइडलाइन के मुताबिक नए नियमों के अनुसार 14 वर्ष से छोटे बच्चों को मोबाइल और लैपटॉप छूना उनके लिए हानिकारक बताया गया है। इंडोर और आउटडोर गेम करवाना जरूरी है। जरूरी होने पर भी 30 मिनट से ज्यादा मोबाइल स्क्रीन टाइम नहीं होना चाहिए। अस्पताल में आए बच्चों की केस स्टडी पढ़ें... केस 1- जेएलएन अस्पताल की नेत्र रोग ओपीडी में 8 साल के बच्चे को उसके पिता दिखाने आए थे। बच्चे को दूर का दिखाई देना बंद हो गया था। चेक करने पर उसे मायोपिया बीमारी के लक्षण दिखाई दिए। काउंसलिंग करने पर पता चला कि पिता ने नया मोबाइल खरीदा था। उसका उपयोग बच्चा लगातार करता था। पिता के खेत पर जाने के बाद वह मोबाइल पर गेम खेलता और पढ़ाई भी उससे ही करता था। मोबाइल पर स्क्रीनिंग टाइम ज्यादा होने के कारण उसे दूर का दिखाई देना बंद हो गया। इसके बाद उसे (-6 नंबर) आई साइड का चश्मा लगाया गया। बच्चे को अब मोबाइल से दूर रखकर आउटडोर एक्टिविटी करवाई जा रही है। केस 2- अस्पताल में 11 साल की लड़की को परिवार लेकर आए थे। उसकी आंखों की जांच करने पर लड़की को (-3 नंबर) का चश्मा लग गया था। काउंसलिंग हुई तो पता चला कि मोबाइल पर लगातार पढ़ाई करने और वीडियो देखते हुए लड़की खाना खाती थी। मोबाइल के बारे में नुकसान बताए तो वह मानने को तैयार नहीं हुई। परिवार के सपोर्ट से काउंसलिंग हुई और अब उसे हर 6 महीने में इलाज दिया जा रहा है। केस 3- ओपीडी में 5 साल के एक बच्चे को आंखों के इलाज के लिए परिवार लाया। बच्चे को मोबाइल की ऐसी लत लगी कि वह उसके बिना रह नहीं पाता था। उसकी आंखों की रोशनी कमजोर हो गई। जांच में उसे भी मायोपिया बीमारी का पता चला।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:11 am

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव: आज नामांकन की अंतिम तिथि:कल होगी नामांकनों की जांच, 14 अक्टूबर को मतदान और परिणाम

बुरहानपुर जिला अधिवक्ता संघ के नवीन सत्र 2025-2027 के लिए चुनाव प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। विभिन्न पदों के लिए नामांकन जमा करने की आज, 9 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक अंतिम तिथि है। नामांकनों की जांच कल 10 अक्टूबर को होगी, जबकि 11 अक्टूबर को नाम वापसी का दिन निर्धारित किया गया है। मतदान 14 अक्टूबर को होगा। इन लोगों ने किया नामांकनमोहम्मदपुरा स्थित जिला न्यायालय परिसर में निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी और सह निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता विजय कुमार शाह की उपस्थिति में नामांकन फॉर्म लिए जा रहे हैं। प्रक्रिया के पहले दिन वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष देवताले ने सचिव पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। 14 अक्टूबर तक चलेगा मतदाननिर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, लाइब्रेरियन, तथा वरिष्ठ और कनिष्ठ महिला-पुरुष कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना है। मतदान 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। मतदान के बाद जिला न्यायालय परिसर में ही मतगणना होगी और परिणामों की घोषणा की जाएगी। इस चुनाव में कुल 528 अधिवक्ता मतदान करेंगे। इनमें बुरहानपुर जिला न्यायालय के साथ-साथ नेपानगर और खकनार न्यायालयों में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता भी शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:09 am

PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर के घर लोकायुक्त का छापा:भोपाल में जेपी मेहरा के घर पहुंची टीम, भ्रष्टाचार के लगे आरोप

भोपाल में पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के पूर्व चीफ इंजीनियर जेपी मेहरा के भोपाल स्थित मणिपुरम आवास पर गुरुवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत की गई है। जेपी मेहरा पर अपने कार्यकाल के दौरान विभागीय ठेकों और निर्माण कार्यों में गड़बड़ियों के आरोप हैं। इन्हीं आरोपों की जांच करते हुए लोकायुक्त की टीम आज सुबह पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंची और तलाशी शुरू की। केस और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज मिले जानकारी के अनुसार, छापे के दौरान लोकायुक्त की टीम को बड़ी संख्या में केस और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। इनमें मुंबई में खरीदी गई संपत्ति से जुड़े प्रमाण भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह छापा गोपनीय सूचना के आधार पर मारा गया है। मेहरा इसी साल फरवरी में रिटायर हुए थे। फिलहाल मणिपुरम स्थित उनके आवास में लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:09 am

छिंदवाड़ा में जहरीली सिरप से एक और मासूम की मौत:प्रदेश में अब तक 24 बच्चों की गई जान; मंगलवार को 2 ने तोड़ा था दम

छिंदवाड़ा में ‘जहरीले’ कफ सिरप से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 3 साल के एक और मासूम ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे प्रदेश में मरने वाले बच्चों का आंकड़ा अब 24 पहुंच गया है। जिस वक्त बच्चे की मौत हुई, उसी रात मध्य प्रदेश SIT ने चेन्नई में दबिश देकर दवा कंपनी ‘श्रीसन फार्मास्युटिकल’ के मालिक रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार कर लिया। SIT ने रातभर तमिलनाडु में की छापेमारी, मालिक गिरफ्तारइस मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। SIT की टीम ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात तमिलनाडु के कई ठिकानों पर छापे मारे। इसी दौरान स्थानीय पुलिस की मदद से दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को चेन्नई से हिरासत में ले लिया गया। गोविंदन पर 20 हजार रुपए का इनाम था और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। SIT ने कंपनी से महत्वपूर्ण दस्तावेज, दवाओं के नमूने और प्रोडक्शन रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं। उमरेठ के 3 साल के मयंक ने तोड़ा दमबुधवार देर रात उमरेठ तहसील के ग्राम पचधार निवासी 3 वर्षीय मयंक सूर्यवंशी की नागपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मयंक का 25 सितंबर से इलाज चल रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस मौत के साथ ही अकेले छिंदवाड़ा जिले में मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 20 पहुंच गया है। आरोपी डॉक्टर की जमानत खारिज, जेल में ही रहेगाइस मामले में बच्चों को जहरीली 'कोल्ड्रिफ' सिरप लिखने वाले परासिया के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली ਹੈ। बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार गुजरे ने डॉ. सोनी की जमानत याचिका को निरस्त कर दिया था। तमिलनाडु में दवा फैक्ट्री पहले ही हो चुकी है सीलकफ सिरप बनाने वाली चेन्नई की कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के खिलाफ तमिलनाडु सरकार ने भी बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी की फैक्ट्री को सील कर दिया था। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गठित SIT पहले से ही वहां जांच कर रही थी। छिंदवाड़ा के सिविल सर्जन पर भी गिरी थी गाजबुधवार को ही डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. नरेश गोन्नाड़े को पद से हटा दिया था। उनकी जगह डॉ. सुशील दुबे को नया सिविल सर्जन बनाया गया है। जांच में सिरप में 48% तक मिला था जहरीला केमिकलइस पूरे कांड की मुख्य वजह सिरप में जहरीले रसायन डायएथिलिन ग्लायकॉल (DEG) की जानलेवा मात्रा है। तमिलनाडु सरकार की जांच में सिरप में 48.6% DEG पाया गया था, वहीं मध्यप्रदेश सरकार की जांच में भी 46.2% DEG की पुष्टि हुई थी। अब तक 23 मासूमों की जा चुकी है जानमध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में इस जहरीले कफ सिरप के सेवन से अब तक कुल 23 बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हो चुकी है। Add Cover Image Header Preview Image Live Video avatarNo file chosen Caption (Optional) Graphics Editor Carousel Template (Optional) Video / Audio Summary (Optional) Save Content Upload Video / Audio Summary Category Trending Topic (Multi Selection) URL chhindwara-cough-syrup-scandal-20000-reward-on-drug-company-owner-136126210 Meta Title (English) Chhindwara cough syrup scandal: ₹20,000 reward on drug company owner Meta Description छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में पिछले एक महीने से चल रही बच्चों की मौत की श्रृंखला ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। जहरीली कफ सिरप पीने से मासूमों की मौत हो चुकी हैइन मौतों ने न सिर्फ जिले के SEO Keyword Keywords News Type (Multi Selection) Shelf Life Related News (Optional) Add Related News Edit Type Major Minor

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:09 am

पाली में धंसा सीमेंट से भरा ट्रक:मोहल्लावासी बोले- बरसाती पानी से टूटी सड़क, पैदल निकलना भी हुआ मुश्किल

पाली शहर का एक मोहल्ला ऐसा भी है जहां की गली में अभी भी बरसाती के कारण सड़क बुरी तरह टूट चुकी है। स्थिति यह है कि पैदल चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बुधवार शाम को भी सीमेंट के कट्‌टों से भरा ट्रक यहां फंस गया जो गुरुवार सुबह तक ऐसी ही हालत में पड़ा रहा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी गली में सड़क निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। मामला पाली शहर के टैगोर नगर का है। यहां अरिहंत विला और रिद्धि सिद्धि बिल्डिंग के रोड पर बरसाती पानी काफी दिनों तक भरा रहा। जिससे डामर सड़क पूरी तरह टूट गई। वर्तमान में स्थिति यह है कि खस्ताहाल सड़क से आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के कुशल जिंदाणी ने बताया कि क्षेत्र की गली में आज भी बरसाती पानी भरा है। पिछले नौ साल में एक बार भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई। बरसाती पानी भरने से वर्तमान में सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। जिला कलेक्टर से लेकर नगर निगम में कई बार शिकायत कर चुके है। लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को इस खस्ताहाल सड़क पर मिट्टी से भरा ट्रक फंस गया था और बुधवार को सीमेंट के कट्‌टों से भरा ट्रक फंस गया। लेकिन आए दिन खस्ताहाल सड़क पर कोई न कोई गिरता रहता है। स्थिति यह है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन जिम्मेदार हमारी समस्या समाधान को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहे।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:08 am

भिवानी में कपास की सरकारी खरीद पर संकट:800-1600 रुपए प्रति क्विंटल नुकसान पर बेचने को मजबूर, बोले- दीवाली रहेगी फीकी, बाजरा भी मंडी में भरा

भिवानी की नई अनाज मंडी में किसानों की परेशानी बाजरे की खरीद के बाद अब कपास की खरीद को लेकर भी गंभीर रूप ले चुकी है। मंडी में किसानों को कपास के सरकारी निर्धारित मूल्य से 800-1600 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक कम दाम मिल रहे हैं। जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। भिवानी नई अनाज मंडी के प्रधान नरेश बंसल उर्फ भुरू ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार ने लंबे रेशे वाले कपास का सरकारी रेट 8 हजार 110 प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जबकि नई अनाज मंडी में किसान अपनी कपास 6 हजार से 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल के बीच बेचने को मजबूर हैं। इस तरह किसानों को सीधे तौर पर 800 से 1600 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक का नुकसान हो रहा है। अनाज मंडी प्रधान भुरू ने कहा कि किसानों को इस नुकसान की मुख्य वजह बारिश के कारण कपास की गुणवत्ता में आई कमी है। जिसमें किसान का कोई दोष नहीं है। प्राकृतिक आपदा के बावजूद सरकारी एजेंसियां किसानों की कपास नहीं खरीद रही हैं। किसानों के पास अगली फसल की बुआई के लिए रुपए का अभाव है। इस वजह से वे मजबूरन औने-पौने दामों में अपनी कपास व्यापारियों को बेच रहे हैं। पानी भरने से फसल खराब, अब सरकार नहीं खरीद रही कपासअनाज मंडी में कपास लेकर पहुंचे गांव दिनोद निवासी वेदप्रकाश ने कहा कि वे कपास लेकर बेचने के लिए मंडी में आए थे। यहां पर बिक नहीं रही। यहां 6 हजार या साढ़े 6 हजार रुपए बिक रही है। सरकार भी किसानों को मार रही है। अच्छे से बिक जाती तो दीवाली ठीक से मनाई जाती। पहले ही खेतों में पानी भरा हुआ है, जिसके कारण फसल हुई नहीं। जो हुई है, वह बिक भी ठीक से नहीं रही। सरकार से मांग है कि एमएसपी पर खरीदे किसानों की दीवाली फीकी ही रहेगीआढ़ती संदीप ने कहा कि मंडी में किसानों की कपास आ रही है। लेकिन फसल में काफी नुकसान है। क्वालिटी हल्की भी है कुछ, इसलिए किसानों को दोहरी मार लगी हुई है। किसान की समस्या को देखते हुए सरकार को सरकारी खरीद शुरू करनी चाहिए। ताकि किसान को कुछ फायदा हो। किसान की बाजरे की ही खरीद नहीं हुई, कपास में भी किसान घाटे में जाएगा। इसलिए इस बार किसानों की दीवाली फीकी ही रहेगी। बाजरे की सरकारी खरीद भी नहीं हुई शुरू नरेश बंसल उर्फ भुरू ने कहा कि किसानों को पहले ही बाजरे की खरीद को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं होने से मंडी में लाखों क्विंटल बाजरा जमा है। कपास की खरीद भी ना होने से किसानों की परेशानियां गुणात्मक रूप से बढ़ गई हैं। इस दोहरी मार से किसान न केवल अपनी मेहनत का उचित मूल्य खो रहे हैं, बल्कि अगली फसल की तैयारी के लिए भी पूंजी जुटाने में असमर्थ हैं, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति और खराब हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कपास की खरीद 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से तुरंत सुनिश्चित की जाए।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:06 am

बुरहानपुर में खेत से 10 केवी ट्रांसफार्मर चोरी:अज्ञात बदमाशों ने ऑयल-क्वाइल चुराए, किसान ने दर्ज कराई शिकायत

बुरहानपुर के निंबोला थाना क्षेत्र के बसाड़ गांव में एक किसान के केले के खेत से 10 केवी ट्रांसफार्मर का ऑयल और कॉइल चोरी हो गया। अज्ञात चोरों ने मंगलवार रात ट्रांसफार्मर को नीचे गिराकर उसमें से ऑयल और कॉइल निकाल लिए। किसान गोविंद पाटिल, जो सरदार पटेल कॉलोनी बुरहानपुर के निवासी हैं, ने बताया कि बुधवार सुबह जब वे खेत पहुंचे तो बावड़ी के पास ट्रांसफार्मर टूटा हुआ मिला। उन्होंने तुरंत निंबोला थाने में शिकायत दर्ज कराई और बिजली कंपनी को भी इसकी सूचना दी। प्रधान आरक्षक दीपेंद्र सिंह कलम ने बताया कि किसान की शिकायत पर ट्रांसफार्मर से ऑयल और कॉइल चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। गौर करने वाली बात है कि जिले में खेतों से बिजली के तार और ट्रांसफार्मर से ऑयल व कॉइल चोरी की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:06 am

बड़ामलहरा में 15 गौवंशों की मौत पर श्रद्धांजलि सभा:अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप, मृत गायों को जंगल में फेंका

बड़ामलहरा में तीन दिन पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से 15 गौवंशों की मौत हो गई थी। इस घटना के विरोध में बुधवार रात बजरंग दल, नगर के नागरिकों और सर्व समाज के लोगों ने बस स्टैंड पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। वक्ताओं ने ऐसी घटनाओं को दोबारा रोकने के लिए मिलकर कदम उठाने की बात कही। सभा में बजरंग दल से जुड़े कोमल शर्मा ने आरोप लगाया कि मृत गौवंशों का सम्मानजनक अंतिम संस्कार नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सीएमओ रामसजीवन पटेल के आदेश पर मृत गौवंशों को जंगल में फेंक दिया गया, जहां जंगली जानवरों और कुत्तों ने उन्हें नोचा। शर्मा ने कहा कि एसडीएम द्वारा जानकारी मांगे जाने पर उन्हें गुमराह किया गया और कलेक्टर के आदेशों का पालन भी समय पर नहीं हुआ। इस मामले में एसडीएम आयुष जैन ने सीएमओ रामसजीवन पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि मृत गौवंशों का पोस्टमार्टम और सम्मानजनक अंतिम संस्कार क्यों नहीं कराया गया। सीएमओ को दो दिन में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें नगर परिषद के कर्मचारी मृत गौवंशों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर जंगल में फेंकते हुए दिखे। इस पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं और नगरवासियों ने नाराजगी जताई, सड़क जाम कर विरोध किया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में नागरिकों ने गौसेवा के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया और प्रशासन से नगर में 1000 गौवंश क्षमता की गौशाला बनाने की मांग की।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:03 am

उन्नाव में करवाचौथ पर बाजारों में उमड़ी भीड़:महंगाई के बावजूद महिलाओं ने सुबह से की जमकर खरीदारी

उन्नाव में करवाचौथ की तैयारियां जोरों पर हैं। त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। महंगाई के बावजूद आस्था और परंपरा के आगे कीमतें फीकी पड़ती नजर आईं। शहर के प्रमुख बाजारों जैसे फोरलेन, पोनी रोड, चंपापुरवा, श्रीनगर, नेहरू नगर, अंबिकापुरम, ऋषि नगर, आनंद नगर और गांधी नगर में सुबह से ही खरीदारी शुरू हो गई। मिट्टी के करवे, खील-बताशे, चूरा, गट्टा, लइया और पारंपरिक खिलौनों की बिक्री खूब हुई। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष सजावट की थी। इस बार करवाचौथ की सामग्री के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मिट्टी का करवा 40 से 70 रुपये, चूरा 80 से 90 रुपये प्रति किलो, गट्टा 120 रुपये प्रति किलो, लइया 70 से 80 रुपये और खील 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। खिलौने 110 से 120 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध हैं। पूजा में इस्तेमाल होने वाले थाली, लोटा और छलनी के सेट की कीमतें भी बढ़ी हैं, जो अब 200 से 350 रुपये प्रति सेट तक पहुंच गई हैं। महिलाएं अपने बजट के अनुसार खरीदारी करती दिखीं। कई दुकानों पर रियायती दामों और आकर्षक पैकिंग के कारण भीड़ अधिक रही। नवविवाहिताओं में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा गया, जिन्होंने नई साड़ियों और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी की। बाजार में बढ़ती भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। एक दुकानदार ने बताया कि महंगाई के बावजूद लोग करवाचौथ जैसे त्योहारों पर अपनी परंपराओं का पालन करने से पीछे नहीं हटते। वहीं, महिलाओं का कहना है कि यह पर्व पति की दीर्घायु का प्रतीक है, इसलिए कीमतों से ज्यादा भावनाओं का महत्व है। त्योहार की इस चहल-पहल से पूरा नगर उत्सवमय माहौल में डूबा हुआ है। हर ओर रंग-बिरंगे करवे, सजे पूजन सेट और चमकती साड़ियों से सजे बाजारों ने करवाचौथ की तैयारियों को और भी भव्य बना दिया है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:03 am

एसपी ने ललितपुर कोतवाली का निरीक्षण किया:अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, बोले- शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर करें कार्रवाई

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मुश्ताक ने बुधवार देर शाम ललितपुर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर, कार्यालय और मिशन शक्ति केंद्र का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यालय और मिशन शक्ति केंद्र से संबंधित रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने इनके उचित और व्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए। इसके अलावा, लंबित मुकदमों से संबंधित माल के विधिक निस्तारण और हथियारों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। लंबित विवेचनाओं और अपराधों पर नियंत्रण एसपी ने थाने में लंबित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों और पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने पर जोर दिया। साथ ही, थाने में आने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। महिला सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत, मिशन शक्ति टीम को कॉलेजों और स्कूलों में जाकर महिलाओं व बच्चियों को महिला अपराध संबंधी हेल्पलाइन नंबरों (जैसे 1090) के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। एंटी-रोमियो स्क्वॉड और महिला बीट आरक्षियों को प्रतिदिन अपने-अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण करने का आदेश दिया गया, ताकि महिला अपराधों पर रोक लगाई जा सके। त्योहारों में सुरक्षा और यातायात नियंत्रण आगामी त्योहारों के मद्देनजर, एसपी ने भीड़भाड़ वाले प्रमुख चौराहों, सराफा बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पेट्रोलिंग और पिकेट लगाने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन सुनिश्चित करने के लिए बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:01 am

पंचकूला में कार की टक्कर से बच्चे की मौत:सड़क पार करते वक्त हादसा; यूपी का रहने वाला परिवार

पंचकूला जिले में कार की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को कार ड्राइवर ने सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पंचकूला के मोगीनंद गांव निवासी महबूब शाह ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में लक्ष्मणपुर गांव का रहने वाला है। करीब 6 साल से पंचकूला में पेंटर का काम करता है। पत्नी समरीन रामगढ़ किला में स्वीपर का काम करती है। बच्चे घर पर उनकी मामी अमीना संभालती है। 8 अक्टूबर को दोपहर के समय मेरे पास मेरी पत्नी ने फोन करके बताया कि बेटे शादाब का डम्पिंग ग्राउंड नेशनल हाईवे पर एक गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया। बंदर घाटी में गए थे केले उठाने घटना की सूचना पर मैं सेक्टर-6 अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया था। मेरा बेटा पड़ोस के बच्चों के साथ बन्दर घाटी पर बंदरों को डाले गए केले और अन्य सामान उठाने के लिए चला गया था। मेरे बेटे के साथ आए छोटे बच्चों ने बताया कि जब वह नेशनल हाईवे डम्पिंग ग्राउंड के पास से सड़क क्रॉस कर रहा था। तभी एक कार बिना हॉर्न बजाए आई और उसे टक्कर मार दी। आरोपी ड्राइवर को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार : ASI सतपाल चंडी मंदिर थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI सतपाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी का नंबर आ गया है, जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का आज पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:00 am

श्रावस्ती में देवर पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप:बोली- कई माह तक थाने पर नहीं हुई सुनवाई, एसपी ने सीओ को सौंपी जांच

श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने पति के फूफा के लड़के पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पति दिन में काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते थे, इस दौरान रिश्ते में देवर उनके घर आता-जाता था। आरोप है कि आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे अपने पति को जहर देने के लिए प्रेरित किया, लेकिन महिला ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और सारी बातें अपने पति को बता दीं। इसके बाद आरोपी ने उसे फांसी लगाने के लिए उकसाया। महिला ने फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गई। थाने में 4-5 महीने तक सुनवाई नहीं पीड़िता ने बताया कि मामले की शिकायत करने के लिए वह करीब 4 से 5 महीने तक भिनगा कोतवाली का चक्कर लगाती रही, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उसे सिर्फ थाने पर चाय पिलाकर वापस भेजा जाता था। थक हारकर महिला एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी राहुल भाटी को अपनी परेशानी बताई। एसपी ने मामले का संज्ञान लिया एसपी ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश सीओ को सौंप दिए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। इस मामले में अब सीओ जांच कर रहे हैं और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महिला का कहना है कि इस पूरे प्रकरण ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से गंभीर रूप से प्रभावित किया है। अब लोग महिला की सुरक्षा और पुलिस कार्रवाई को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 9:00 am

स्ट्रीट डॉग के भौंकने पर युवक ने की पिटाई:वीडियो वायरल होने के बाद एनीमल वेलफेयर ने कराया अपराध दर्ज, युवक गिरफ्तार

दुर्ग जिले में एक स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जहां हाउसिंग बोर्ड के 32 एकड़ इलाके में 8 अक्टूबर की रात एक युवक ने एक स्ट्रीट डॉग को लाठी से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। आरोपी विकास सिंह ने अपने इलाके में घूम रहे कुत्ते के लगातार भौंकने से नाराज होकर उसे बेरहमी से मारा था, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया था। इसी दौरान पड़ोस की महिला ने वीडियो बना लिया और एनीमल वेलफेयर संस्था में शिकायत कर दी। एनीमल वेलफेयर संस्था की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित बीएनएस की धारा 325 के तहत अपराध दर्ज किया है। स्थानीय लोगों ने दी एनीमल वेलफेयर को जानकारी जानकारी के मुताबिक, मामला बुधवार रात करीब 10.30 बजे का है। आरोपी विकास सिंह हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ की रहने वाला है। वीडियो सामने आने के बाद सोसाइटी के अन्य लोगों ने इसकी जानकारी एनीमल वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष आदर्श राय को दी। आदर्श राय ने बताया कि रात करीब 11 बजे उन्हें 32 एकड़ की निवासी प्रतिमा सिंह से फोन पर सूचना मिली कि इलाके में एक युवक ने स्ट्रीट डॉग की बुरी तरह पिटाई कर दी है और उसका वीडियो भी मौजूद है। इस पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल डॉग को इलाज के लिए पशु चिकित्सक के पास भेजवाया। जामुल पुलिस ने दर्ज किया अपराध इसके बाद आदर्श राय ने जामुल थाने में पहुंचकर आरोपी विकास सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी। जामुल पुलिस के अनुसार, आरोपी पर बीएनएस की धारा 325 (जानवर को चोट पहुंचाने और क्रूरता बरतने का अपराध) एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। संस्था ने कहा- कड़ी कार्रवाई हो घटना के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में आवारा कुत्ते रहते हैं, लेकिन वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते। उनके साथ हिंसा अस्वीकार्य है। वहीं, एनीमल वेलफेयर संस्था ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी पशु के साथ ऐसी घटना होने पर वे कठोर कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल घायल डॉग का उपचार जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और वीडियो को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:56 am

कोटा में 6 घंटे बिजली नहीं आएगी:मेंटेनेंस के चलते 30 से ज्यादा इलाकों में पावर सप्लाई बंद, जानिए आपके इलाके का शेड्यूल

शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी KEDL की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य जारी है इसी के चलते आज शहर के अलग-अलग इलाकों में मेंटेनेंस के चलते 2 घंटे से लेकर से 6 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। इन इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: नांता पार्श्वनाथ अपार्टमेंट इलाकों की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक: मोटर मार्केट, गॉल बिल्डिंग के पास, शॉपिंग सेंटर, फोटो मैक के पास, पानी की टंकी शॉपिंग सेंटर इलाकों की साढ़े तीन घंटे बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक: वल्लभ नगर, मुंशी पार्क के पास, वल्लभ नगर विस्तार, डीपी ज्वेलर्स के आसपास के इलाकों की साढे तीन घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: भदाना कृषि क्षेत्र, केला देवी धाम, श्याम वाटिका, श्रीनाथ रेजीडेंसी, भदाना गांव व आसपास, शास्त्री नगर, दादाबाड़ी 1,2,3,4 सेक्टर, गणेश तालाब, बसंत विहार, मोदी कॉलेज, तलवंडी सेक्टर बी और सी इलाकों की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक: रोटेदा रोड सरस्वती कॉलोनी, शुभम विहार, पंचवटी नगर, वृंदावन धाम, शुभ-लाभ कॉलोनी इलाकों की 3 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक: रंग तालाब, काला तालाब इलाकों की 3 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक: इंदिरा कॉलोनी, पंचवटी पार्क, मस्जिद, लोहा मार्केट, वेयर हाउस, राजीव गांधी स्पेशल इलाकों की 6 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 12 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक: श्रीराम कॉलोनी, सर्वोदय नगर इलाकों की साढ़े तीन घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक: आरकेपुरम ए और बी इलाकों की 2 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक: श्रीनाथ पुरम ए इलाके की 2 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:55 am

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दो वार्डन हटाए, इलेक्ट्रिशियन निलंबित:राज्यपाल की नाराजगी के बाद जांच समिति गठित, कुलपति ने दिए निर्देश

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की नाराजगी के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देश पर बुधवार को दो छात्रावासों के वार्डन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। साथ ही, पूरे मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। राज्यपाल ने सोमवार को 29वें दीक्षा समारोह के दौरान छात्रावासों में अव्यवस्था पर गंभीर नाराजगी जताई थी। उन्होंने ट्रांजिट हॉस्टल में अंग्रेजी शराब की बोतल मिलने और महिला छात्रावास में छात्राओं की कम उपस्थिति पर विशेष चिंता व्यक्त की थी। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रांजिट हॉस्टल के वार्डन राजित राम सोनकर को पद से हटा दिया और उनकी जगह मनीष प्रताप सिंह को नया वार्डन नियुक्त किया। इसी तरह, महिला छात्रावास में छात्राओं की कम संख्या पाए जाने पर वार्डन डॉ. पूजा सक्सेना को भी पदमुक्त कर मनोविज्ञान विभाग की अध्यापिका डॉ. अनु त्यागी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच समिति में मुख्य प्राक्टर प्रो. राजकुमार सोनी, मुख्य वार्डन प्रो. सौरभ पाल और प्रो. अजय प्रताप सिंह शामिल हैं। समिति को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। दीक्षा समारोह के दौरान महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में लगभग एक मिनट के लिए बिजली गुल होने की घटना पर भी कार्रवाई हुई है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह के आदेश पर इलेक्ट्रिशियन व जेनरेटर इंचार्ज धीरज श्रीवास्तव को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। कुलपति ने छात्रावासों की भोजन व्यवस्था पर भी कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने डॉ. मनीष कुमार गुप्त को खाद्य सामग्री और मसालों की नियमित जांच की जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय में अनुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता के साथ प्रशासनिक शुचिता का भी उदाहरण बनेगा। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:54 am

आज आधे दिन आधे छिंदवाड़ा में बिजली रहेगी गुल:सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव का कार्य, कई इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई

छिंदवाड़ा में शहरवासियों को गुरुवार को पांच घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छिंदवाड़ा (शहर वितरण केंद्र) ने बताया कि मानसून पश्चात विद्युत लाइनों एवं उपकरणों के सुधार तथा रखरखाव कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बाधित रहेगी। इन इलाकों में रहेगी बिजली गुलशहर के झंडा चौक, कपूरचंद साहू, हनुमान मंदिर छापाखाना, नया छापाखाना, मोतीलाल, बुधवारी, डी नेमा मेन रोड, सरदार बिल्डिंग, राजपाल चौक, पाण्डेय नर्सिंग होम, कल्पतरु हॉस्पिटल, पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान), सिटी कोतवाली थाना, बीकानेर, अनगढ़ हनुमान मंदिर, मोहबे मार्केट, इतवारी, फव्वारा चौक और गर्ल्स कॉलेज क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। परासिया रोड क्षेत्र में भी कटौतीइसी प्रकार परासिया रोड, भायदें कॉलोनी, विशुनगर, आदर्श नगर, विवांता हॉस्पिटल, सर्वोत्तम नगर, अपनी रसोई, संजू ढाबा, कामठी विहार, नोनिया करवाल, बजरंग नगर, शंकर नगर, हनुमान नगर, ईशा नगर, पारस नगर, रघुवर श्रीपुरम, रामनगर, संस्कार कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, काराबोह और गुरैया फीडर क्षेत्र में भी बिजली सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। यह क्षेत्र कुंडली वितरण केंद्र के अंतर्गत आते हैं। बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:53 am

फिरोजाबाद में डिलीवरी कंपनी से 1.37 लाख रुपये चोरी:आइडेंटी फाई डिलीवरी प्लस कार्यालय में चोरी, कर्मचारी समेत तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद के नगला पान सहाय स्थित फ्लिपकार्ट के आइडेंटी फाई डिलीवरी प्लस कार्यालय में चोरी का मामला सामने आया है। सोमवार रात कार्यालय से 1.37 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में कंपनी के एक कर्मचारी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सोमवार रात को हुई, जिसका पता मंगलवार सुबह चला। कंपनी के हब इंचार्ज आदित्य कुमार ने बताया कि उन्होंने सोमवार रात 11 बजे कार्यालय के लॉकर में नकदी रखी थी। मंगलवार सुबह 10 बजे जब वे कार्यालय पहुंचे, तो लॉकर टूटा हुआ मिला और नकदी, दो मोबाइल फोन तथा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मशीन गायब थी। आदित्य कुमार, जो लाइनपार के नगला विष्णु निवासी हैं, ने थाना उत्तर में एक तहरीर दी। उन्होंने अपनी शिकायत में रात की शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी पुष्पेंद्र, निवासी चनौरा, थाना रामगढ़ पर चोरी का शक जाहिर किया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र और उसके दो साथियों सूरज तथा गौरव को सनक सिंह के भट्ठे के पास से बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई नकदी, मोबाइल फोन और डीवीआर मशीन बरामद की है। एसआइ विजय गोस्वामी ने बताया कि पुष्पेंद्र कंपनी में सामान लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था, जबकि गौरव पहले इसी कंपनी में कर्मचारी था। इन दोनों ने मिलकर अपने साथी सूरज के साथ चोरी की योजना बनाई थी। सूरज इस चोरी का मास्टरमाइंड था और उसके खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:53 am

अबूधाबी पहुंचे गोंडा सांसद व विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह:तीन दिवसीय विश्व संरक्षण सम्मेलन IUCN में होंगे शामिल, संकटग्रस्त प्रजातियों की रेड लिस्ट होगी जारी

गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद व केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह अबू धाबी पहुंच गए हैं। वे तीन दिवसीय विश्व संरक्षण सम्मेलन (IUCN) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दुबई में उनका जोरदार स्वागत किया गया है। इस सम्मेलन के दौरान भारत की संकटग्रस्त प्रजातियों की राष्ट्रीय रेड लिस्ट जारी की जाएगी। साथ ही, विभिन्न देशों के पर्यावरण मंत्री एक-दूसरे से संवाद करेंगे और पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा करेंगे। अबू धाबी पहुंचने पर मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने भारत की अमूल्य जैव विविधता की रक्षा के लिए दुनिया भर से आए प्रकृति के संरक्षकों और वन्य जीवन के रक्षकों से संवाद करने की उत्सुकता व्यक्त की। उन्होंने जोर दिया कि पृथ्वी हमारा साझा घर है और इसे बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। भारत जैव विविधता के मामले में दुनिया के 17 बड़े देशों में से एक है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जैव विविधता और प्राकृतिक संरक्षण के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। IUCN के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जीव-जंतुओं की स्थानीय और संकटग्रस्त प्रजातियों के संरक्षण की मुहिम को एक मजबूत आवाज मिलेगी। सम्मेलन के दौरान एक विजन डॉक्यूमेंट भी लॉन्च किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह, IUCN की अध्यक्ष रजान खलीफा अल मुबारक के साथ एक राउंड टेबल संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यावरण मंत्रियों के साथ भी पर्यावरण संरक्षण और भारत के पर्यावरण को मजबूत करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:53 am

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अयोध्या यात्रा:राम मंदिर में मंगला आरती में शामिल हुईं, देश की समृद्धि और कल्याण की कामना की

रामनगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की तैयारी में जुटी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दूसरे दिन के अयोध्या प्रवास पर गुरुवार सुबह राम मंदिर परिसर में आयोजित मंगला आरती में शामिल हुईं। सुबह 6 बजे हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में उन्होंने प्रभु श्रीराम के दर्शन किए और देश की समृद्धि तथा कल्याण की कामना की। निर्मला सीतारमण आज सुबह 9 बजे से राम जन्मभूमि परिसर में उच्चस्तरीय बैठक करेंगी। इस बैठक में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों पर मंथन होगा। बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, मंदिर निर्माण समिति, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। ध्वजारोहण की तैयारियों को लेकर बैठक 25 नवंबर, जो कि विवाह पंचमी का पावन पर्व है, उस दिन राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया जाएगा। इस ध्वजारोहण के साथ मंदिर निर्माण की औपचारिक पूर्णता की घोषणा होगी। माना जा रहा है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ध्वजारोहण समारोह में संत-महंत, विद्वान, और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम न केवल अयोध्या बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण होगा। 25 नवंबर का यह ऐतिहासिक दिन भारत की आस्था, एकता और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक के रूप में इतिहास में दर्ज हो जाएगा। बच्चों से मिलकर बातें की हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद वे श्रद्धालुओं से मुलाकात की। इस दौरान एक बच्चों से मिलकर बातें भी की। वित्तमंत्री राम नगरी में किया पहली बार प्रवास केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंची। पहले दिन बृहस्पति कुंड का उद्घाटन किया। इसके बाद राम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। शाम को मां सरयू की आरती किया। इसके बाद वित्तमंत्री सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पहुंची, जहां बजरंगबली का दर्शन पूजन किया।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:53 am

सीतापुर बेल्ट कांड: शिक्षक बृजेंद्र वर्मा जेल से रिहा:पुलिस ने गुपचुप तरीके से लखनऊ भेजा,जेल के बाहर परिजन करते रहे इंतजार

सीतापुर में चर्चित बीएसए शिक्षक बेल्ट कांड मामले में जेल में बंद शिक्षक/प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा गुरुवार सुबह जिला कारागार सीतापुर से रिहा हो गए। बुधवार देर शाम ही उनकी रिहाई का आदेश जेल प्रशासन को मिला था, जिसके बाद देर रात कागजी कार्यवाही पूरी की गई। बृजेंद्र वर्मा 23 सितंबर से सीतापुर जिला जेल में बंद थे। बीएसए कार्यालय से जुड़े कथित “शिक्षक बेल्ट कांड” के वायरल सीसीटीवी वीडियो के बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। लोअर कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्होंने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की, जहां से सोमवार को उन्हें राहत मिली। जेल प्रशासन ने रखी गुप्त रवानी रिहाई के दौरान किसी प्रकार की मीडिया हलचल या भीड़ से बचने के लिए जेल प्रशासन ने पूरी प्रक्रिया गुप्त तरीके से अंजाम दी। पुलिस ने सुबह तड़के ही बृजेंद्र वर्मा को जेल से निकालकर बस में बैठाया और लखनऊ स्थित उनके आवास के लिए रवाना किया। परिवार को भी नहीं थी जानकारी जेल के बाहर शिक्षक को लेने आए उनके साले आयुष अपने जीजा का इंतजार करते रहे। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि शिक्षक पहले ही रिहा कर रवाना हो चुके हैं। रिहाई की जानकारी मिलने के बाद वह भी बस से लखनऊ रवाना हो गए। शिक्षक रिहाई के बाद हलचल शिक्षक की रिहाई के बाद मामला फिर चर्चा में है। शिक्षकों के बीच राहत की भावना देखी जा रही है, वहीं कुछ लोग इसे जांच और विभागीय कार्रवाई पर सवाल उठाने के रूप में देख रहे हैं। फिलहाल शिक्षा विभाग इस मामले पर किसी तरह की औपचारिक टिप्पणी करने से बच रहा है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:52 am

विदिशा में आज 4 घंटे बिजली कटौती:राघवजी कॉलोनी फीडर पर मेंटेनेंस के कारण कई इलाकों में आपूर्ति ठप

विदिशा में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आज शहर के कई इलाकों में चार घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। यह कटौती 11 केवी राघवजी कॉलोनी फीडर पर रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य के कारण की जा रही है। बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। यह काम बिजली व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान राघवजी कॉलोनी, राजपूत कॉलोनी, जतरापुरा, रामलीला चौराहा, मोहनगिरी, वैस दरवाजा, वाटर वर्क्स रोड, कृष्णधाम कॉलोनी, राधारानी कॉलोनी, महलघाट और मंडी रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। कंपनी ने बताया कि यदि काम समय से पहले पूरा हो जाता है, तो बिजली आपूर्ति जल्दी शुरू कर दी जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि वे इस दौरान विद्युत उपकरणों का सावधानी से उपयोग करें।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:52 am

प्रतापगढ़ में 9 BLOs को FIR की चेतावनी:निर्वाचन सामग्री न लेने पर SDM ने दिया आज अंतिम अवसर दिया

प्रतापगढ़ के सदर ब्लॉक में नौ बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने के लिए आज गुरुवार शाम तक का अंतिम अवसर दिया गया है। सामग्री न लेने पर उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जाएगी। यह चेतावनी उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत सदर, नैन्सी सिंह द्वारा जारी की गई है। यह कार्रवाई त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतदाता सूची के व्यापक पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत की जा रही है, जो वर्तमान में जारी है। तहसील सदर के अंतर्गत विकास खंड सदर की विभिन्न ग्राम पंचायतों के ये बीएलओ अभी तक निर्वाचन सामग्री प्राप्त नहीं कर पाए हैं। इनमें खजुरनी की मांडवी देवी, कटराइंद्रकुंवर के राम कुमार, सरायवीरभद्र के सच्चिदानंद, राजगढ़ के भूपेंद्र गौड़, मादूपुर की अनीता देवी, विक्रमपुर की शकुंतला पाल और सुशीला शुक्ला, पूरे माधव सिंह की माधुरी सिंह तथा परशुरामपुर की पूनम सिंह शामिल हैं। नैन्सी सिंह ने सभी संबंधित बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि आज 9 अक्टूबर तक निर्वाचन सामग्री प्राप्त नहीं की जाती है, तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:50 am

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन:नागरिक समाज बोला- अलोकतांत्रिक कार्रवाई, अडानी को दिए जा रहे ठेके

प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित पत्थर गिरिजाघर धरना स्थल पर बुधवार को नागरिक समाज इलाहाबाद ने विरोध प्रदर्शन किया। मशहूर शिक्षाविद् और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA/रासुका) के तहत गिरफ्तार किए जाने को लेकर नागरिक समाज ने इस कार्रवाई को 'अलोकतांत्रिक' और 'खतरनाक' करार दिया है। ​प्रदर्शनकारियों ने सीधे तौर पर केंद्र की भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी और स्थानीय संसाधनों को बड़े कॉर्पोरेट घरानों को सौंपने का गंभीर आरोप लगाया है। ​अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के महासचिव डॉ. आशीष मित्तल ने कहा कि लद्दाख में एक आंदोलन चल रहा था। जिसमें अलग राज्य की मांग थी और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई थी। यह इलाका आदिवासी क्षेत्र है और अनुसूची छह के तहत लोकल बॉडीज को जमीन और प्रकृति पर प्राधिकार मिलता है ताकि उनकी अनुमति के बिना किसी कंपनी को जगह न दी जाए। ​डॉ. मित्तल बोले कि सोनम वांगचुक एक शांतिप्रिय आंदोलन चला रहे थें। यहाँ तक कि भूख हड़ताल पर भी बैठे थे। वांगचुक ने लद्दाख के विकास के लिए कई काम किए हैं। जैसे जल संग्रह के लिए बर्फ का पिंड बनवाना और सैनिकों के लिए सोलर टेंट बनाना। ​उन्होंने कहा, उस आंदोलन में जब थोड़ी हिंसक कार्रवाई हुई तो उनको राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में खतरा बताकर जेल में डाल दिया गया है। ​नागरिक समाज का आरोप है कि इस कार्रवाई के पीछे सरकार की नीयत ठीक नहीं है। पूरे लद्दाख के एरिया को सोलर पार्क बनाने के लिए अडानी को दिया जा रहा है। वहाँ रेयर अर्थ एलिमेंट्स के लिए अडानी, अंबानी, टाटा और बहुत सारी कंपनियों को खदान बनाने की जगह दी जानी है। ​ इन प्रोजेक्ट्स से वहाँ का पर्यावरण और जलवायु प्रभावित होगा। पशुपालक किसानों की आजीविका का आधार, यानी हरियाली, खत्म हो जाएगी। उनकी जो स्थानीय परिस्थिति है जिससे वो सैकड़ों सालों से वहाँ पर बसे हुए हैं। उसका आधार ही खत्म हो जाएगा। तो यह उनके अस्तित्व का सवाल है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:50 am

लखनऊ में सुबह से निकली चटक धूप:दिन में हल्की बूंदाबांदी के आसार, अक्टूबर में सामान्य से अधिक हुई बरसात

लखनऊ में सुबह से चटक धूप निकली है। दिन में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा। दिन में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलती रहेगी। बुधवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा है। न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा है। यह सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 92 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 62 फीसदी रहा है। सामान्य बना रहेगा मौसम मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि दिन में अधिकतर समय मौसम सामान्य बना रहेगा। दिन में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। आने वाले एक सप्ताह तक लगातार मौसम सामान्य बना रहेगा। इस दौरान धूप छांव का सिलसिला बना रहेगा। पिछले साल से 34.9 मिलीमीटर मानसून में कम बरसात 2025 में 1 जून से 30 सितंबर तक 3 फीसदी कम बारिश हुई है। 4 महीने में 661.8 फीसदी बरसात हुई। जबकि सामान्य बारिश का औसत 683.2 मिलीमीटर है। मानसून में साल 2024 में 1 जून से 30 सितंबर तक लखनऊ में 696.7 MM बरसात हुई है। इस दौरान सामान्य बारिश का औसत 683.2 रहा। मानसून में 2 फीसदी अधिक बरसात हुई है। जबकि 2023 में 1 जून से 30 सितंबर तक 639 MM बरसात हुई थी। यह सामान्य बारिश का औसत 683.2 रहा। सीजन में 6 फीसदी कम बरसात हुई थी। जून में सामान्य से कम बारिश हुई थी लखनऊ में मानसून की एंट्री 20 जून को हुई थी, लेकिन मानसून के लखनऊ में पहुंचने की सामान्य तिथि 22 जून थी। लेकिन मानसून 2 दिन पहले पहुंचा था। मानसून के आते ही लखनऊ में 40 मिलीमीटर बरसात हुई थी। वहीं, लखनऊ में जून के महीने में सामान्य से कम बारिश हुई। इस दौरान जून में 73.2 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि सामान्य बारिश का औसत 84.2 है। यह सामान्य से कम रहा। जुलाई में सामान्य से 26 फीसदी कम बरसात लखनऊ में जुलाई के महीने में सामान्य 317.3 मिमी के मुकाबले 26% कम 234.9 मिमी बारिश हुई थी। इस दौरान जमकर उमस भरी गर्मी और हीट वेव का असर बना रहा। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अगस्त में 52 फीसदी अधिक बरसात राजधानी लखनऊ में अगस्त महीने के दौरान 202 मिमी के मासिक दीर्घावधि औसत के सापेक्ष 52% अधिक 307.8 मिमी वर्षा हुई, जिससे मानसून-2025 के दौरान अब (01 जून-31 अगस्त) तक जिले में कुल 542.7 मिमी बारिश हो चुकी थी। जो 519.3 मिमी के अपने दीर्घावधि औसत से 5% ज्यादा है। सितंबर में 119 मिलीमीटर बरसात लखनऊ में सितंबर के महीने में कुल 119.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य से अधिक है। लखनऊ में 1 जून से 30 सितंबर तक 3 फीसदी कम बारिश हुई है। 4 महीने में 661.8 फीसदी बरसात हुई। जबकि सामान्य बारिश का औसत 683.2 मिलीमीटर है। सीजन में एक दिन में सबसे अधिक 117 मिलीमीटर बरसात 14 अगस्त को सीजन में एक दिन में सबसे अधिक 117.4 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया। इस दौरान सितंबर महीने में एक दिन में सबसे अधिक 34.3 मिलीमीटर बारिश 18 सितंबर को बीते 24 घंटे हुई। 20 जून को हुई थी मानसून की एंट्री लखनऊ में मानसून की एंट्री 20 जून को हुई थी, लेकिन मानसून के लखनऊ में पहुंचने की सामान्य तिथि 22 जून थी। लेकिन मानसून 2 दिन पहले पहुंचा था। मानसून के आते ही लखनऊ में 40 मिलीमीटर बरसात हुई थी। वहीं, लखनऊ में जून के महीने में सामान्य से कम बारिश हुई। इस दौरान जून में 73.2 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि सामान्य बारिश का औसत 84.2 है। यह सामान्य से कम रहा।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:49 am

नरसिंहपुर में वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत:किसान अपने घर लौट रहे थे; NH-45 पर हुआ हादसा

नरसिंहपुर जिले में जबलपुर-भोपाल नेशनल हाईवे (एनएच-45) पर बुधवार रात खमरिया के पास एक वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रम्पुरा टोला निवासी मुन्ना धानक (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। वह किसान थे और बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:46 am

मंडी में खाद वितरण में अव्यवस्था:सैकड़ों किसान दिनभर इंतजार के बाद खाली हाथ लौटे

छतरपुर के सटई रोड स्थित मंडी परिसर में बुधवार को खाद वितरण में अव्यवस्था के कारण सैकड़ों किसानों को पूरे दिन इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिल पाई। सुबह 6 बजे से ही किसान लाइन में लग गए थे। कर्मचारियों ने क्रमवार टोकन बांटे — पहले काउंटर पर 1 से 200, दूसरे पर 200 से 400 और तीसरे पर 400 से 600 नंबर तक के किसानों को। किसानों को उम्मीद थी कि दिनभर में खाद मिल जाएगी, लेकिन शाम 6 बजे के बाद कर्मचारियों ने दफ्तर बंद कर दिया और किसानों से अगले दिन आने को कहा। कई घंटे खड़े रहने के बाद भी नहीं मिली खादकई किसान बिना भोजन और पानी के दिनभर मंडी में खड़े रहे। डुमरा निवासी नरेश ने बताया कि वह 50 किलोमीटर दूर से किराये के वाहन में सुबह 6 बजे आया था। 11 बजे टोकन मिला, लेकिन रात 8 बजे खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि शाम 6 बजे काउंटर बंद कर दिया गया। पनोठा के भानप्रताप पटेल ने कहा कि 600 लोगों को टोकन दिए गए, लेकिन सिर्फ 300 किसानों को ही खाद मिल पाई। पर्वा के बाबूलाल मिश्रा ने बताया कि वे चार दिन से खाद के लिए आ रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों का रवैया ठीक नहीं है। किसानों का कहना है कि यह फसल बोनी का समय है और डीएपी खाद की तुरंत जरूरत है। इस मामले में छतरपुर के एसडीएम अखिल राठौर ने कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने स्थिति की जानकारी लेने और सभी किसानों को जल्द खाद वितरण का भरोसा दिलाया।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:43 am

सीएम योगी आज उरई में, 1850 करोड़ की परियोजनाएं:305 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर 2 बजे उरई के इंदिरा स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री 1850 करोड़ की 305 परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण करेंगे, साथ ही महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजना का भी शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दोपहर 2 बजे के करीब उरई पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेगा। वह झांसी से जनसभा और परियोजना का लोकार्पण करने के बाद उरई पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उरई के इंदिरा स्टेडियम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारी कर ली गई हैं, स्टेडियम में पांच टेंट लगाए गए हैं, जिससे मुख्यमंत्री की जनसभा में आने वाले लाभार्थियों को बैठने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। मौसम को देखते हुए प्रशासन ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं, वहीं सुरक्षा की बात की जाए तो कानपुर जोन के छह जनपदों की भारी पुलिस बल तैनात रहेगी, जिससे किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक न हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट दौरा दोपहर 2.10 बजे आगमन हेलीपेड पुलिस लाइन उरई (जालौन) 2.15 बजे आगमन कार्यक्रम स्थल इंद्रा स्पोर्टस स्टेडियम उरई (जालौन) 2.15 से 3.15 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम एवं जनसभा 3.15 बजे प्रस्थान कार्यक्रम स्थल इंद्रा स्पोर्टस स्टेडियम उरई (जालौन) 3.20 बजे प्रस्थान हेलीपेड पुलिस लाइन उरई (जालौन) 21 साल बाद हो रही है इंदिरा स्टेडियम में मुख्यमंत्री की जनसभा उरई कें इंद्रा स्टेडियम में आखरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की अक्टूबर 2004 में जनसभा हुई थी, जिसमें उन्होंने जालौन को करोड़ों रुपए की सौगात दी थी, इस जनसभा में उन्होंने उरई को राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी, लेकिन इंतजाम न काफी होने के कारण मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने उस समय नाराजगी जताई थी, जिसके बाद से स्टेडियम में कोई भी जनसभा नहीं हुई थी लेकिन 21 साल बाद फिर से जनसभा हो रही है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:41 am

अनूपगढ़ में नेशनल हाईवे-911 पर कार-ट्रक की टक्कर, तीन घायल:घायलों में बच्चा-महिला शामिल, बीकानेर रेफर; हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर हुआ फरार

अनूपगढ़ में नेशनल हाइवे 911 पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला, एक तीन वर्षीय बच्चा और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे, गांव 17 एसजेएम की नहर के पास हुई। टक्कर के बाद ड्राइवर ट्रक के साथ मौके से फरार हो गया। कार में कुल सात लोग सवार थे। सभी घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को बीकानेर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ट्रक से टक्कर के बाद पलटी कार कार में सवार महेंद्र सोनी पुत्र धर्मपाल सोनी, निवासी वार्ड नंबर 19, श्री करनपुर ने बताया- वो अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ बीकानेर से रायसिंहनगर जा रहे थे। महेंद्र के अनुसार, जब वे गांव 17 एसजेएम की नहर के पास पहुंचे तो सामने से एक बेकाबू ट्रक आ रहा था। ट्रक कभी अपनी साइड तो कभी गलत साइड पर आ रहा था। इसी दौरान कार और ट्रक की कंडक्टर साइड की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार हाईवे पर पलट गई, जिसमें जतिन पुत्र मामराज सोनी निवासी रायसिंहनगर, जेठी पत्नी ज्ञानचंद निवासी जोधपुर और प्रथम (3) पुत्र महेंद्र सोनी निवासी श्री करनपुर गंभीर घायल हो गए। एंबुलेंस से बच्चे को अस्पताल पहुंचायाहादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रही एक प्राइवेट सिमरन एम्बुलेंस तीन वर्षीय बच्चे को लेकर अनूपगढ़ अस्पताल पहुंची। वहीं, पास की ढाणी 18 एसजेएम में खेत पर काम कर रहे किसान अमरीक सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और अपने प्राइवेट गाड़ी से अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन घायल बीकानेर रेफरकार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें चार को हल्की चोटें आई हैं। महेंद्र सोनी ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।गंभीर रूप से घायल तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसा समेजा कोठी थाना क्षेत्र में हुआ है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:40 am

शहर के कई इलाकों में 4 घंटे बंद रहेगी बिजली:दीपावली से पहले विभाग कर रहे मेंटेनेंस कार्य

दीपावली से पहले बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिया है। इसके चलते शहर के विभिन्न इलाकों में प्रतिदिन 4 से 5 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। कंपनी का उद्देश्य दीपावली के दौरान शहर में बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखना है। यह मेंटेनेंस कार्य बारी-बारी से विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा ताकि त्योहार पर कोई बाधा न आए। कंपनी के विकास राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को मालवाई, लखनकोट और तीखी इमली क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी। यह कटौती कुल 4 घंटे की होगी। गौरतलब है कि इससे पहले मानसून से पूर्व भी बिजली कंपनी की ओर से इसी तरह का मेंटेनेंस कार्य किया गया था।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:40 am

मंदसौर के 4 घंटे बिजली कटौती:मेंटेनेंस काम के चलते सुबह से दोपहर तक बिजली गुल

मंदसौर के कुछ इलाकों में गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को सुबह चार घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। यह बंदी नंबर 4 फीडर पर रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य के कारण होगी। बिजली सप्लाई सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इससे यश नगर, गोल्डन टाउनशिप, जिंदत विहार, जिन कुशल विहार और सांवरिया विहार के कुछ हिस्से प्रभावित होंगे।विद्युत विभाग ने बताया कि जरूरत पड़ने पर बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा किया जा सकता है। विभाग ने उपभोक्ताओं से होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:39 am

पुलिस की लापरवाही..कैदी ने की सुसाइड की कोशिश:अंबिकापुर जेल में प्रताड़ित करने का आरोप, भागकर बिलासपुर में किया सरेंडर

अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार कैदी के सरेंडर को लेकर बिलासपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस की इस लापरवाही से कैदी की जान भी जा सकती थी। अंबिकापुर जेल वापस भेजे जाने से बचने के लिए कैदी ने बुधवार (8 अक्टूबर) को सैनेटाइजर पीकर सुसाइड करने का प्रयास किया। हालांकि, उसे तुरंत सिम्स में भर्ती कराया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। दरअसल, सरेंडर करने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने उसे थाने में रखने के बजाय पहले जेल भेज दिया, जब जेल से दोबारा उसे थाने भेजा गया, तब टीआई ने उसकी पत्नी को फोन कर घर ले जाने बोल दिया। दरअसल पत्नी का आरोप है कि अंबिकापुर जेल में उसके पति को प्रताड़ित किया जा रहा है। पत्नी का ये भी आरोप है कि जेल में उसे मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं दी जाती थी। वो अपने पति की जान बचाने के लिए कई अधिकारियों को अलग-अलग समय में 70 से 80 हजार रुपए दे चुकी है। जेल प्रहरियों को चकमा देकर भागा था बता दें कि कैदी मुकेश कांत मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार रहने वाला है। हत्या के मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई है। वह अंबिकापुर जेल में सजा काट रहा था। उसे इलाज के लिए अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, शनिवार (5 अक्टूबर) को वह जेल प्रहरियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया था। पत्नी बोलीं- टीआई ने फोन कर घर ले जाने कहा अमरिका बाई ने बताया कि उसका पति रमेश कांत अंबिकापुर अस्पताल से भागकर बिलासपुर पहुंचा तो मंगलवार (7 अक्टूबर) को उसने कलेक्टर के समक्ष सरेंडर कराया। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने उसे जेल में दाखिल कराया। पूछताछ के दौरान उसके जेल से फरार होने और मणिपुर थाने में दर्ज एफआईआर की जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन ने पुलिस को बुलाया, पर कोई नहीं आया। रात हो जाने पर उसे वापस सिविल लाइन थाने भेजा गया। प्रहरी उसे थाने में छोड़कर लौट गए, लेकिन पुलिस ने जेल में दाखिल दिखाने के कारण थाने में रखने से इनकार कर दिया। कैदी थाने के बाहर देर तक भटकता रहा। बाद में सिविल लाइन टीआई ने उसकी पत्नी अमरिका बाई को फोन कर थाने बुलाया और उसे घर ले जाने कहा। अंबिकापुर जेल जाने के डर से पी लिया सेनेटाइजर इधर, बुधवार (8 अक्टूबर) को अंबिकापुर पुलिस कैदी को लेने घर पहुंची। दोबारा जेल भेजे जाने के डर से उसने घर के पीछे जाकर सेनेटाइजर पी लिया। पुलिस टीम उसे छोड़कर लौट गई। तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने उसे सिम्स में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। जेल में प्रताड़ना और अवैध वसूली से परेशान होकर भागा कैदी मुकेश कांत की पत्नी अमरिका बाई कुर्रे ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। जिसके मुताबिक, जेल के कुछ अधिकारी और कर्मचारी उसके पति से पैसों की मांग करते थे। पैसे नहीं देने पर उसे जातिगत गालियां देते थे, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। जेल में उसे मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं दी जाती थी। वो अपने पति की जान बचाने के लिए कई अधिकारियों को अलग-अलग समय में 70 से 80 हजार रुपए फोन पे और नकद माध्यमों से दिए, जिसका सबूत भी उसके पास है। इसके बावजूद प्रताड़ना बंद नहीं हुई। हालात इतने बदतर हो गए कि 5 फरवरी को इलाज के दौरान मुकेश अस्पताल से भाग गया। पत्नी बोली- पति को बिलासपुर जेल में ही रखा जाए कैदी की पत्नी ने कहा कि उसका पति कानून का सम्मान करता है और अपनी सजा पूरी करना चाहता है, लेकिन अधिकारियों की लगातार प्रताड़ना के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा। मंगलवार (7 अक्टूबर) को वह अपने पति को लेकर कलेक्टर के पास सरेंडर कराने के लिए लेकर गई थी। इस दौरान उसने मांग की कि पति उसकी जान की सुरक्षा के लिए उसे अंबिकापुर जेल न भेजा जाए, बल्कि बिलासपुर जेल में ही रहने दिया जाए। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल में तैनात नहीं है कोई पुलिसकर्मी हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी 12 साल जेल में रह चुका है। बावजूद इसके सिम्स के तीसरी मंजिल के मेल मेडिकल वार्ड-3 में उसका इलाज सामान्य मरीजों की तरह हो रहा है। परिजन साथ हैं, लेकिन निगरानी के लिए एक भी पुलिस जवान तैनात नहीं है। साइक्लोफीना टेबलेट के साथ पिया सेनेटाइजर सिम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कैदी के पास से साइक्लोफीना टैबलेट और सेनेटाइजर मिला है। टेबलेट खाने के साथ ही उसने सेनेटाइजर पिया है। डॉक्टरों ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखा है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद कैदी को अंबिकापुर पुलिस को सौंपने की बात कही जा रही है। मल्हार में देवी दर्शन कराने ले गई थी पत्नी रातभर कैदी अपने परिवार के साथ कोनी के घर में था। सुबह उसकी पत्नी उसे मल्हार स्थित डिडेंश्वरी मंदिर दर्शन कराने ले गई। घर लौटने के बाद जब अंबिकापुर पुलिस के आने की सूचना मिली, तो अंबिकापुर जेल ले जाने के डर से उसने घर में रखा सेनेटाइजर पी लिया। अंबिकापुर जेल में इनके नंबर पर ट्रांसफर किए 1.20 लाख रुपए शंकर तिवारी 5000, अभिषेक शर्मा 10000, अखिलेश सिंह, लोकेश टोप्पो 30000, ललई बाबा 5000, अनिल बाबा गुप्ता 1500, विजय बहादुर 10000, विजय बहादुर के बेटे को 11000, मनोज सिंह 10000, सौरभ शर्मा 10000, संजय खैरवार 2000, रमेश साहू 2000, निलेश केरकेट्टा 12000, चंद्र प्रकाश लहरे के अकाउंट में 12000 सहित कुल 1 लाख 20 हजार 500 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। एसएसपी बोले- कैदी को कैसे छोड़ा इसकी जांच कराई जाएगी जेल दाखिल कर सिविल लाइन पुलिस ने पावती ली थी। जिसके बाद जेल स्टाफ ने कैदी को सिविल लाइन थाना परिसर में छोड़ दिया। किन परिस्थितियों ने कैदी को छोड़ा गया। इस संबंध में सिविल लाइन टीआई से जानकारी ली जाएगी। कैदी को अंबिकापुर पुलिस लेने आई थी। तभी उसने सेनेटाइजर पी लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैदी की हालत अभी ठीक है। लापरवाही कहां हुई इसकी जांच कराई जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:38 am

जैसलमेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर टकराव तेज:गुटबाजी फिर हुई उजागर; उम्मेद सिंह तंवर V/S अमरदीन फकीर में बंटे दो गुट

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के सामने जैसलमेर में कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई। संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में कांग्रेस के दो गुट-फकीर और धणदे- ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और जिलाध्यक्ष पद को लेकर मतभेद स्पष्ट कर दिए। बैठक में एआईसीसी के संयुक्त सचिव सुशांत मिश्रा और महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सारिका सिंह मौजूद थे। दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। दोनों ही पक्ष अपने अपने गुट से जिलाध्यक्ष बनाने में लगे हैं। फकीर गुट अल्पसंख्यक को तो धणदे गुट मूल OBC को बनाने के पक्ष मेंसंगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्षों का चुनाव होना है। इसके लिए पार्टी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पर्यवेक्षक तीन दिन तक जिले में रहकर कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन बातचीत करेंगे। सभी रायों को संकलित कर प्रदेश नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने जिले से केवल एक नाम भेजने की बात कही, जबकि पूर्व विधायक रूपाराम धणदे ने यह मांग रखी कि मुस्लिम और मेघवाल वर्ग को छोड़कर मूल ओबीसी समाज से जिलाध्यक्ष चुना जाए। इस पर पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने कहा कि कांग्रेस की परंपरागत वोट बैंक रहे अल्पसंख्यक समुदाय से ही जिलाध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। अन्य नेता एकजुट होकर निर्णय लेने के पक्ष में स्थिति तब और जटिल हो गई जब कांग्रेस नेता जानब खान और नैनदान रतनू ने अपील की कि दोनों गुट आपसी मतभेद भूलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर निर्णय लें। इसी दौरान कांग्रेस कार्यालय पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिनका कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा, वर्तमान जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह का चयन भी बिना रायशुमारी के हुआ था। अगर दोनों गुट एक नहीं हुए तो पार्टी को नुकसान होगा। पर्यवेक्षक आज जैसलमेर और शुक्रवार को पोकरण विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस रायशुमारी के आधार पर ही रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को भेजी जाएगी। अंतर्विरोध से जूझ रही पार्टी जिलाध्यक्ष पद के चयन को लेकर जैसलमेर कांग्रेस में मचे घमासान ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी स्थानीय स्तर पर गंभीर अंतर्विरोधों से जूझ रही है। अब सारी निगाहें पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट और प्रदेश नेतृत्व के फैसले पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस आलाकमान जातीय संतुलन और गुटीय राजनीति के बीच किसके पक्ष में फैसला सुनाता है। सारिका सिंह (महिला कांग्रेस) ने इस बात को स्वीकार किया है कि दो गुट की राजनीति हो रही है और उन्होंने बताया कि वे इसे एक पूरी कोशिश करेंगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:35 am

मन्नत पूरी होने पर भक्त ने चढ़ाई नई बोलेरो कार:कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में की अर्पित, पूरे क्षेत्र में हो रही जमकर चर्चा

मेवाड़ के पवित्र तीर्थ स्थल श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में बुधवार को एक श्रद्धालु ने अपनी मन्नत पूरी होने पर नई बोलेरो कार अर्पित की। यह भेंट सावर निवासी रोहित शर्मा की ओर से की गई, जिन्होंने ठाकुरजी से मनोरथ सिद्धि की प्रार्थना की थी। रोहित शर्मा ने बताया कि मनोकामना पूर्ण होने पर उन्होंने जोधपुर के एकांश और अवनीश माहेश्वरी, चितौड़गढ़ के कमलेश आगाल और भीलवाड़ा के नीलेश पारीक के साथ मिलकर मंदिर में वाहन भेंट किया। पूरे क्षेत्र में इस घटना की खूब चर्चा रही, जो श्रद्धा और विश्वास की मिसाल बनी। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, पुजारी चंद्रशेखर पाराशर, सत्यनारायण पाराशर, निर्मल लोढ़ा और ओम पालीवाल सहित अन्य भक्तों ने श्रद्धालु का माला और दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। मंदिर ट्रस्ट सचिव श्याम सुंदर चेचाणी और ट्रस्ट कर्मी घनश्याम पोरवाल भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:35 am

लुधियाना में घर पर खड़ी ऑटो का:बिना सीट बेल्ट का ई-चालान,मालिक के उड़ गए होश

लुधियाना में रजिस्ट्रेशन का नाम और जिम्मेदारी सम्भालने वाला आरटीओ ऑफिस अब तकनीक के सहारे बड़े-छोटे बातों में गुंडागर्दी कर रहा है या सॉफ्टवेयर का अधूरा तालमेल ही इसकी वजह है लुधियाना के शिमला पुरी में रहने वाले ऑटो मालिक अमरजीत सिंह की शिकायत ने एक बड़ा सवाल उठा दिया है। अमरजीत का ऑटो महीनों से उनके घर के बाहर पार्क पड़ा था। परन्तु होशियारपुर आरटीओ ने वही ऑटो जो चलाया तक नहीं जा रहा पर सीट बेल्ट न पहनने का ई-चालान काटकर फोन पर भेज दिया। चालान में लगी तस्वीर पर हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं दिखी जबकि असली ऑटो पर हाई-सिक्योरिटी प्लेट है। और ऑटो रिक्शा में सीट बेल्ट होती भी है या नहीं यह आरटीओ को मालूम ही नहीं। जब इस मामले में अमरजीत ने आरटीओ से बात की तो जवाब मिला हमारे कैमरे तेज़ हैं नियम तोड़ने वालों को नहीं बख्शते। पर सवाल यही है क्या कैमरे इतने तेज़ हैं कि दूसरे शहर का दूसरी तरह की नंबर-प्लेट वाली गाड़ी पहचान कर भी चालान भेज दें या फिर सिस्टम में गड़बड़ी है कि पार्क पड़ी गाड़ियाँ भी अपराधी बन रही हैं अमरजीत ने कहा यह तो साफ़ गलती आरटीओ की है। ऑटो में सीट बेल्ट नहीं होती और फिर भी चालान भेज दिया गया। और हमे जुर्माना डाल दिया। उन्होंने परिवहन मंत्री और उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की और कहा कि मुझे नियाए दिलवाया जाए । आरटीओ की लापरवाही या तात्कालिक कारण चालान पर दिखाई गई गाड़ी की तस्वीर पर हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है, जबकि असली ऑटो पर है। चालान काटने वाली मशीन किस अधिकारी की ID पर चली, उसका नाम या पद चालान पर अंकित नहीं था। ऑटो रिक्शा में सीट बेल्ट मौजूद है या नहीं आरटीओ के पास स्पष्ट जानकारी नहीं। क्या कहता है आरटीओ होशियारपुर आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों ने अपनी जवाबदेही घटाने की कोशिश में कहा कि कैमरे नियम उल्लंघन करने वालों को पकड़ लेते हैं चाहे वाहन कहीं भी खड़ा हो। पर अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि क्या वे पहचान-प्रणाली की जांच कर चुके हैं या गलती हुई तो चालान रद्द करने का मंत्र क्या है। तकनीक जिसने नियमों को सख्ती से लागू करने का वादा किया था, वहीं आज उसी तकनीक की वजह से आम आदमी के पैसों और सम्मान पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब ज़रूरी है कि परिवहन विभाग मामले की पारदर्शी और शीघ्र जांच कराए, दोषी पाए जाएँ और पीड़ित को राहत दी जाए वरना एक गलत चालान कई लोगों की ज़िंदगी में भारी नुकसान पहुँचा सकती हैं ।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:30 am

सवाई माधोपुर में सुबह-शाम महसूस होने लगी सर्दी:मौसम ने बदला मिजाज, न्यूनतम तापमान तापमान 18 डिग्री पर पहुंचा

सवाई माधोपुर में शरद पूर्णिमा के आते ही सुबह और देर शाम के समय हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है। गुरुवार सुबह शहर में हल्की धुंध और ठंडी हवा के साथ दिन की शुरुआत हुई। हालांकि इस दौरान धूप भी अच्छी लिखी। वहीं आसमान साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सवाई माधोपुर में फिलहाल आसमान साफ़ रहेगा और दिनभर धूप बनी रहेगी। यहां बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। हल्की हवाओं के चलते मौसम सुहावना बना रहेगा। आगामी समय में सर्दी बढ़ने की संभावना मौसम विभाग का कहना है कि अभी किसी तरह की बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन तापमान में आने वाले दिनों में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा सकती है। पिछले सप्ताह हुई हल्की बरसात के बाद वातावरण में नमी बनी हुई है, जिसके कारण सुबह और देर शाम ठंडक बढ़ने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब मौसम में धीरे-धीरे ठंड का असर महसूस होने लगा है और बच्चों व बुजुर्गों ने हल्के ऊनी कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। पर्यटन की दृष्टि से भी यह मौसम रणथंभौर आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद अनुकूल है। दिन में खिली धूप और शाम की ठंडी हवाएं जंगल सफारी के अनुभव को और भी आनंददायक बना रही हैं।मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले एक सप्ताह में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है। इसके साथ ही अक्टूबर के मध्य तक सवाई माधोपुर में शीत ऋतु की दस्तक महसूस होने लगेगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:27 am

भीलवाड़ा में आज 100 से ज्यादा इलाकों में बिजली बंद:दीपावली मेटेनेंस वर्क के चलते दोपहर 2 बजे तक नहीं होगी सप्लाई

भीलवाड़ा में दीपावली पर्व पर मेंटेनेंस वर्क के चलते शहर के 100 से ज्यादा इलाकों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तो कुछ में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पावर कट रहेगा। एवीवीएनएल के राममिलन यादव ने बताया कि 33/11केवी एमजी ग्रिड- नेहरू रोड, विद्दयुत नगर, संजय कॉलोनी, रामस्नेही हॉस्पिटल, कलकी पूरा, आमलियों की बाड़ी, गुलनगरी, माली खेड़ा व श्री गेस्ट हाउस, सदर बाजार, यूआईटी मार्केट, भोपालगंज, मैन मार्केट, बालाजी मार्केट, सुबह की सब्जी मंडी, प्लाजा, लोटस, सीताराम जी बावड़ी, सूचना केंद्र, गोकुल प्लाजा, बाहेती पैलेस, रोडवेज बस स्टैंड के सामने, अग्रवाल भवन, सेवा सदन रोड़, आदर्श मोहल्ला, दरोगा मोहल्ला, महेश कॉलोनी, प्रताप टॉकीज, वीर सावर कर चौक, नेहरू कॉम्प्लेक्स, भूपाल क्लब, नेपाली मार्केट व आज़ाद चौक, मंगला चौक, कटला, गुलमंडी, महारानी ट्रेड सेंटर, भीमगंज थाना ,सराफा बाजार, गार्गी हॉस्पिटल ,शर्मा हॉस्पिटल ,बाहेती की बगीची व महात्मा गांधी हॉस्पिटल, छोटी हरनी, जमुना विहार, ओडो का खेड़ा, तेरापंथ नगर के आस पास से सम्बन्धित क्षेत्र में 9 सितंबर को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसी प्रकार मारुति कॉलोनी, हरिओम लघु उद्योग, आश्रम रॉड, मलोला चौराहा, पट्टी स्टॉक, बजाड़, शारदा चौराहा, हाउस, विवेकानंद स्कूल, विवेकानंद नगर, आनंद स्कूल, मलोला रॉड, चपरासी कॉलोनी, शिवम एवरिग्रेन, पथवारी रॉड, बाबाधाम के पास, नाले के पास, सज्जन वाटिका आदि, रेलवे लाइन के पास, किंजल वाटर, भट्टे के पास, आर्यव्रत कॉलोनी, देवनारायण डेयरी, 200जि रोड, सनसिटी वाटर पार्क, आदि मालोला चौराहा, बालाजी का खेड़ा, गवारिया के माताजी, रुक्मणि एन्क्लेव के पीछे का एरिया ,हिन्दू इंटरनेशनल स्कूल, किंजल वाटर, लूडो हाउस, सामुदायिक केंद्र, आर्यवर्त कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, बाबूलाल जी का भट्टा, प्लास्टिक फैक्ट्री, पट्टी स्टॉक, देवनारायण डेयरी, फन सिटी पार्क, ओस्तवाल कलोनी, 200जिरिंग रोड़ आदि क्षेत्र में तथा शारदा फीडर- शारदा कॉलोनी, विश्नोई खेड़ा, रुक्मणि कॉलोनी, विराट नगर, बालाजी कॉलोनी के आसपास क्षेत्र में एवं 33/11 केवी आरसी व्यास ग्रिडः-आरसी व्यास सेक्टर 7 स्पर्श हॉस्पिटल के सामने आरसी व्यास सेक्टर 5 श्री नाथ सर्किल आस पास मदर टेरेसा स्कूल के सामने, गँवारिया बस्ती, पालड़ी रॉड, शिव मंदिर, देवनारायण मंदिर, राम मंदिर ,आलोक स्कूल, टेम्पो स्टैंड, इ, ब सेक्टर सुभाष नगर, बाबा रामदेव मंदिर, 5 सेक्टर तब व्यास, शिवजी गार्डन आदि यूनिक होटल, सुखाड़िया नगर, इंडिया दमू, एंटीकरप्शन ऑफिस, ब्यावर बुकिंग, एलपीजी इंडियन ऑयल, सुखाड़िया सर्कल, सेंट असलम स्कूल, मिलन वाटिका, अजमेरा हॉस्पिटल, बायोस्कोप, सुप्रीम मोटर, न्प्ज्, सुभाष नगर स्कूल, सेक्टर सुभाष नगर, मलान आदि टंकी के बालाजी के सामने, रामदेव मंदिर के पास, सुभाषनगर, राजपूत कॉलोनी,चम्पालाल हलवाई, मंगल मूर्ति चौराहा, असर्वा सर्विस सेंटर, मधुवन वाटिका, रमा विहार, डी मार्ट। आरसी व्यास सेक्टर 7 स्पर्श हॉस्पिटल के सामने आरसी व्यास सेक्टर 5 श्री नाथ सर्किल आस पास का 11केवी मोदी ग्राउंड फीडर स्वास्तिक हॉस्पिटल ,वाटर वर्क्स सेक्टर नंबर 8, 9 ,10, नवजीवन पब्लिक स्कूल ,आर के हॉस्पिटल, मेवाड़ हॉस्पिटल, देव मदज हॉस्पिटल ,गुर्जर समाज छात्रावास , भंसाली हॉस्पिटल, आर सी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर ,2,3,4 इंद्रा गांधी कम्युनिटी हॉल, व शिवाजी गार्डन, व मजदूर चौराहे के आसपास का क्षेत्र में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:26 am

कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से रेप:पीड़िता को जान से मारने की दी धमकी, दोनों साथ जॉब करते थे

अजमेर में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने जयपुर के एक युवक पर घर में घुसकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेटी से रेप करने का आरोप लगाया है। पिता की शिकायत पर मांगलियावास थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पिता ने शिकायत देकर बताया कि एक कंपनी में नौकरी करने के दौरान जयपुर के युवक से बेटी की पहचान हुई थी। आरोपी युवक सितंबर 2025 में घर आया तब बेटी घर पर अकेली थी। परिवार के बाकी सदस्य बाहर गए हुए थे। आरोपी ने बेटी को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ रेप किया। पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी के द्वारा बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई। अक्टूबर 2025 में वह अपनी बेटी और परिवार सहित घर से कहीं गए हुए थे। तभी पीछे से आरोपी वापस घर पहुंचा था। छोटी बेटी के द्वारा परिवार को इसकी सूचना दी गई थी। परिवार घर पहुंचा तो वापस आरोपी रात में घर पर आया था। इसी बीच बेटी के द्वारा अपने साथ हुई घटना के बारे में परिवार को बताया था। तभी आरोपी वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद आरोपी के दोस्त और रिश्तेदार घर पहुंचे और परिवार के साथ मारपीट की गए। मांगलियावास थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:22 am

रायपुर: महिला आयोग की अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप:सदस्य बोले- अकेले फैसले लेती हैं; सुनवाई में अनधिकृत लोग शामिल होते हैं

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद नियुक्त हुईं तीन सदस्य लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया और दीपिका सोरी ने आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक और सचिव अभय सोनवानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सदस्यों का कहना है कि आयोग में नियमों का पालन नहीं हो रहा और अध्यक्ष पूरे आयोग को 'एकतरफा ढंग' से चला रही हैं। तीनों सदस्यों ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आयोग में किसी भी सुनवाई या निर्णय में उन्हें शामिल नहीं किया जाता। अध्यक्ष अकेले ही अंतिम निर्णय लेती हैं, जबकि नियम के अनुसार दो सदस्यों की सहमति आवश्यक होती है। उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान अनधिकृत लोग, यहां तक कि अध्यक्ष के पति और निजी वकील भी मौजूद रहते हैं, जो पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है। कोर्ट जाएंगे, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को देंगे जानकारी सदस्यों ने घोषणा की है कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे और पूरे प्रकरण की जानकारी विधि विभाग, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला आयोग की कार्यप्रणाली 'लोकतांत्रिक भावना के विपरीत' चल रही है। सचिव पर तटस्थता खोने का आरोप सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि आयोग के सचिव अभय सोनवानी किसी भी सवाल का जवाब नहीं देते। सरला कोसरिया ने कहा कि जब हम आय-व्यय और कार्य संबंधी जानकारी मांगते हैं, तो सचिव जवाब देने से बचते हैं। ऐसा लगता है जैसे वे अध्यक्ष के प्रति जवाबदेह हैं, आयोग के प्रति नहीं। भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और आयोग को अपने निजी अधिकार क्षेत्र की तरह चला रही हैं। महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि उन्हें किसी भी संभागीय सुनवाई की जानकारी तक नहीं दी जाती। इसी कारण तीनों सदस्यों ने बुधवार (8 अक्टूबर) को सुनवाई का बहिष्कार किया। चेंबर में नेताओं की तस्वीरों पर भी विवाद सदस्यों ने यह भी आपत्ति जताई कि महिला आयोग अध्यक्ष के चेंबर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और भूपेश बघेल की तस्वीरें लगी हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या आयोग जैसी संवैधानिक संस्था में राजनीतिक नेताओं की तस्वीरें लगनी चाहिए? वहां केवल राज्यपाल और मुख्यमंत्री की फोटो होनी चाहिए। अध्यक्ष किरणमयी नायक का जवाब वहीं इस पूरे विवाद पर अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगी, इस संबंध में सचिव ही जानकारी देंगे। छत्तीसगढ़ महिला आयोग में यह आंतरिक कलह न केवल प्रशासनिक अनुशासन पर सवाल उठा रही है, बल्कि आयोग की विश्वसनीयता पर भी बड़ा असर डाल रही है। आने वाले दिनों में यह विवाद राजनीतिक रूप भी ले सकता है। ......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... युवतियां बोलीं-महिला आयोग ने हमें डराया-धमकाया:कहा-ईसाई हो मस्जिद क्यों नहीं जाती, दुर्ग रेलवे स्टेशन धर्मांतरण केस में थी सुनवाई, राज्यपाल से शिकायत दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कथित धर्मांतरण और उत्पीड़न के मामले में आदिवासी युवतियों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। युवतियों ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की तीन सदस्य दीपिका शोरी, लक्ष्मी वर्मा और सरला कोसरीया के खिलाफ शिकायत की है। उनका आरोप है कि उन्हें सुनवाई के दौरान डराया-धमकाया गया। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:21 am

भैंस से टकराई बाइक, एक युवक की मौत:डूंडा सिवनी बाईपास के पास हादसा; गाडरवाड़ा की ओर जा रहा था किसान

सिवनी जिले के डूंडा सिवनी बाईपास पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर एक भैंस से टकरा गई, जिससे बाइक सवार विजय यादव (32) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, विजय यादव डूंडा सिवनी से गाडरवाड़ा की ओर जा रहे थे। बाईपास के पास उनकी बाइक फिसलने से यह दुर्घटना हुई। हादसे में उनके सिर, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल विजय यादव को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक खेती-किसानी का काम करते थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। डूंडा सिवनी थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि बाइक फिसलने से हुए हादसे की जानकारी मिली थी और मामले की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। इस क्षेत्र में लोगों और वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। सड़क पर आवारा मवेशियों के बैठे रहने से ऐसी दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की लगातार अपील कर रही है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:21 am

दतिया में 4 घंटे नहीं आएगी बिजली:कई क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कटौती, मेंटेनेंस के चलते आपूर्ति ठप

दतिया में आज गुरुवार को विद्युत वितरण कंपनी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती करेगी। विभिन्न फीडरों पर मेंटेनेंस कार्य के कारण यह सप्लाई बंद रहेगी। कंपनी ने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों और समय की जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ौनी, घूघसी, लमकना और औरीना सब-स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी फीडरों पर मेंटेनेंस किया जाएगा। इन क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन इलाकों में होगी बिजली कटौतीदतिया शहर में 33 केवी इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त, सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बस स्टेडियम, स्टेडियम, उपभोक्ता फोरम, दतिया-झांसी बाईपास, सीतासागर के पीछे, माइकल सिटी, उनाव रोड, गंजी के हनुमान, पिंक मैरिज हाउस, गिल फार्म हाउस, हमीर सिंह नगर, लॉर्ड कृष्णा स्कूल, हवाई पट्टी, राजगढ़ चौराहा, पवैया का बाग, होलीपुरा और भदौरिया की खिड़की बाहर जैसे क्षेत्रों में भी बिजली नहीं मिलेगी। अन्य ग्रामीण और पंप फीडरों में भदौना, बड़ौनी, क्रेशर परासुरा, बड़ौनकला, कमरारी, लहरा, बीकर, सिंधवारी, जुझारपुर, घूघसी, गोराघाट, गुलियापुरा, चिरूला, लमकना, नयाखेड़ा, वरधुवां, सीतापुर, उदगवां, हतलई, कामद आबादी फीडर शामिल हैं। परासरी सीतापुर, रिछारी, गुलियापुरा, जुझारपुर और कमरारी पंप फीडरों पर भी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।कंपनी ने यह भी सूचित किया है कि आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति के समय में बदलाव किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:17 am

मेवाती गैंग का MP से हरियाणा तक लूट का नेटवर्क:NH-44 पर ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर छोड़ देते हैं, 4 साल में 30 करोड़ की लूट की

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) पर चालकों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मेवाती गिरोह के सदस्य चालकों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें सड़क किनारे छोड़ देते हैं और कंटेनर में भरा माल लेकर फरार हो जाते हैं। पिछले 4 सालों में इस गिरोह ने 30 करोड़ रुपए से अधिक की लूट की है। हाल ही में, सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में मेवाती गिरोह के चार सदस्यों ने एक चलते कंटेनर के ड्राइवर को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया और कंटेनर में भरे 56 लाख रुपए कीमत के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर फरार हो गए। गिरोह इतना शातिर है कि वह मोबाइल लोकेशन और जीपीएस को भी चकमा देने में माहिर है। वारदात के बाद पुलिस हरियाणा के मेवात, पलवल और नूह में आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने वारदात में शामिल दूसरे कंटेनर को चेन्नई के पास बरामद किया था, लेकिन उसमें न तो लूटा गया सामान मिला है और न ही आरोपी। अब पढ़िए मेवाती गैंग की वारदात की कहानी... बंदूक की नोक पर ड्राइवर को बंधक बनाकर कंटेनर लूटा17 सितंबर की रात को सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सिलारपुर के पास एक कंटेनर को लूट लिया गया। यह कंटेनर गुड़गांव से पार्सल लेकर नागपुर जा रहा था। कंटेनर ड्राइवर दीपचंद पिता अवध पटेल, निवासी ग्राम धुनीमा भोकसील, बिहार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। दीपचंद ने बताया कि 16 सितंबर को सुबह करीब 4 बजे, वह डीईडी 5 अमेजन ईएसआर शोहना लॉजिस्टिक पार्क ग्राम राखेड़ा गुड़गांव से कंपनी का कंटेनर क्रमांक एचआर 55 एपी 0049 में अमेजन कंपनी का माल लेकर नागपुर, महाराष्ट्र के लिए निकला था। कंटेनर में सामने की तरफ और ड्राइवर को कवर करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, साथ ही जीपीएस भी लगा है, जिसका एक्सेस एसके ट्रांसपोर्ट गुड़गांव के पास है। 17 सितंबर को, जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ग्राम सिलारपुर, थाना गौरझामर, जिला सागर में रात करीब 2 बजे पहुंचा, तो उसकी गाड़ी के आगे चल रहे कंटेनर क्रमांक एचआर 55 एके 9488 ने बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगाया, जिससे उसे गाड़ी रोकनी पड़ी। गाड़ी रुकने के कुछ ही देर बाद, आगे की गाड़ी से चार लोग आए और उसकी गाड़ी में चढ़ गए। उन्होंने उसके हाथ-पैर बांध दिए, उसे गाड़ी के बॉक्स में बंद कर दिया और बंदूक दिखाकर डराया। लुटेरों ने कंटेनर में भरा माल दूसरे कंटेनर में शिफ्ट किया और फरार हो गए। यह पूरी वारदात कंटेनर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कटर मशीन से केबिन के अंदर से चद्दर काटाआरोपियों ने रास्ते में करीब दो जगह गाड़ी रोकी। ग्राइंडिंग कटर मशीन से गाड़ी के अंदर का चद्दर काट दिया और गाड़ी में रखे पार्सल दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर दिए। 17 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे ड्राइवर को एक स्थान पर गाड़ी समेत बंधी हालत में छोड़ दिया गया। ड्राइवर ने जैसे-तैसे करके हाथ-पैर खोलकर बाहर निकाला और लोगों से पूछा तो पता चला कि वह मुंगवानी में है। मामले की शिकायत नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी पुलिस थाने में की गई। पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर सागर जिले की गौरझामर थाना पुलिस को केस डायरी भेजी। 609 पार्सल में से 56 पार्सल लेकर भागेगौरझामर पुलिस ने मामला दर्ज कर कंटेनर से लूटे गए माल की जानकारी निकाली, जिसमें सामने आया कि कंटेनर में अमेजन कंपनी के 609 पार्सल लोड थे। आरोपी 56 पार्सल लेकर गए। इन पार्सलों में करीब 180 मोबाइल, टैबलेट और अन्य महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान थे, जिनकी कीमत करीब 56 लाख रुपए है। वारदात सामने आते ही पुलिस ने कंटेनर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि वारदात के पीछे हरियाणा की मेवाती गैंग का हाथ है। इसी आधार पर पुलिस हरियाणा के मेवात, पलवल, नूह क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन यहां की पुलिस को हरियाणा में स्थानीय पुलिस का सहयोग नहीं मिलता, जिस कारण आरोपी लोकेशन मिलने के बाद भी भाग निकलते हैं। मेवाती गैंग ऐसे करती है वारदातमेवाती गैंग का लूटपाट करने का तरीका काफी संगठित है। गिरोह के सदस्य मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में घूमते रहते हैं, जहां वे अपने टारगेट का चयन करते हैं और फिर वारदात की साजिश रचते हैं। साजिश के तहत, गिरोह का एक सदस्य वारदात स्थल या संस्थान में प्रवेश करता है और कीमती सामान की जानकारी हासिल करता है, जिससे उन्हें लूटपाट करने में मदद मिलती है। कंटेनर लूट मामले में भी पुलिस को संदेह है कि गिरोह का कोई सदस्य पार्सल कंपनी में शामिल है। अगस्त 2024 में हुई 12 करोड़ रुपए के आईफोन डकैती में भी मेवाती गैंग ने इसी तरह का तरीका अपनाया था, जहां आरोपी मो. वारिस सुरक्षा एजेंसी में गार्ड के रूप में भर्ती हुआ और फिर अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। यह गिरोह आधुनिक हथियारों से लैस होता है और उनका नेटवर्क चोर बाजारों से लेकर ई-कॉमर्स साइटों तक फैला हुआ है, जहां वे लूटे गए माल को बेचते हैं। वे सामान को टुकड़ों में बेचते हैं ताकि पकड़े न जा सकें। इन 5 पॉइंटों से समझे NH पर क्यों होती है वारदात हाईवे पर मोबाइल लूट की ये है पांचवीं वारदातसागर जिले से निकले 144 किमी लंबे नेशनल हाईवे-44 पर कंटेनर से मोबाइल लूट की वारदातें पहले भी होती रही हैं। हाल ही में सितंबर माह में पांचवीं वारदात हुई है। पिछले चार साल में जिले की सीमा में लुटेरे 30 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान लूट चुके हैं। वारदातों में बाहरी गिरोह के शामिल होना सामने आया। क्योंकि यहां से चोरी किए गए मोबाइल पुलिस ने नागालैंड से भी बरामद किए थे। कुछ मोबाइल देश के बाहर वर्मा में भी बेचे गए थे। एक नजर- हाईवे लूट के मामले

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:15 am

2 दिन बरसेंगे बादल, फिर बारिश पर ब्रेक:कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी; अक्टूबर में अब-तक 109% ज्यादा बरसा पानी

प्रदेश भर में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा बादल गरजने और बिजली चमकने जैसे एक्टिविटी भी जारी रहेगी। हालांकि आज (गुरुवार) मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं कल यानी 10 अक्टूबर के बाद से बारिश पर ब्रेक लग सकता है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे की बात करें तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है, सबसे ज्यादा 40MM बारिश पेंड्रा रोड में हुई है। तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 33.5 डिग्री राजनांदगांव और सबसे कम तापमान 19.4 डिग्री पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया। वहीं, सरगुजा में तापमान गिरने के साथ धुंध छाने लगी है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है। अक्टूबर में अब-तक 109% ज्यादा बरसा पानी इस बार अक्टूबर माह में अब तक सामान्य से 109% अधिक बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर 8 अक्टूबर तक राज्य में औसतन 28.3 मिमी वर्षा होती है और मानसून लौट चुका होता है, लेकिन इस बार अब तक 59.1 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 15 अक्टूबर के बाद मानसून लौटने के आसार मौसम विभाग के मुताबिक, 30 सितंबर तक हुई बारिश को मानसून की बारिश माना जाता है, जबकि इसके बाद की बारिश को 'पोस्ट मानसून' यानी मानसून के बाद की बारिश माना जाता है। फिलहाल देश के कई हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में आमतौर पर 5 अक्टूबर के आसपास सरगुजा की तरफ से मानसून लौटना शुरू होता है, लेकिन इस बार वापसी में देरी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार प्रदेश में मानसून करीब 15 अक्टूबर के बाद लौटेगा, यानी सामान्य से करीब 10 दिन देरी से। बेमेतरा में सबसे कम बरसा पानी प्रदेश में अब तक 1167.4 मिमी औसत बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 524.5 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 50% कम है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है। जबकि बलरामपुर में 1520.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 52% ज्यादा है। ये आंकड़े 30 सितंबर तक के हैं। जानिए क्यों गिरती है बिजली बादलों में मौजूद पानी की बूंदें और बर्फ के कण हवा से रगड़ खाते हैं, जिससे उनमें बिजली जैसा चार्ज पैदा होता है। कुछ बादलों में पॉजिटिव और कुछ में नेगेटिव चार्ज जमा हो जाता है। जब ये विपरीत चार्ज वाले बादल आपस में टकराते हैं तो बिजली बनती है। आमतौर पर यह बिजली बादलों के भीतर ही रहती है, लेकिन कभी-कभी यह इतनी तेज होती है कि धरती तक पहुंच जाती है। बिजली को धरती तक पहुंचने के लिए कंडक्टर की जरूरत होती है। पेड़, पानी, बिजली के खंभे और धातु के सामान ऐसे कंडक्टर बनते हैं। अगर कोई व्यक्ति इनके पास या संपर्क में होता है तो वह बिजली की चपेट में आ सकता है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:14 am

पुलिस ने गुम हुए 19 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाया:डूंडा सिवनी में तकनीकी सहायता से खोजे गए फोन; कीमत लगभग 2.90 लाख रुपए

सिवनी जिले की डूंडा सिवनी थाना पुलिस ने 19 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को दिया। इन मोबाइलों की कुल कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है। थाना स्तर पर गठित एक विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और लगातार प्रयासों से इन गुम हुए मोबाइलों का पता लगाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाया गया। बुधवार शाम को नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डेय और थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर आवेदकों को उनके मोबाइल फोन वापस किए। टीआई बोले- मोबाइल वापसी से लोगों को मिली राहत पुलिस ने बताया कि गुम हुए मोबाइलों को खोजने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने कहा कि मोबाइल गुम होने से लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी, दस्तावेज, फोटो और वीडियो खोने की परेशानी होती है, इसलिए इनकी वापसी से उन्हें बड़ी राहत मिली है। जिन आवेदकों को उनके मोबाइल फोन लौटाए गए, उनमें महेश कुमार राय, कपिल यादव, योगेश कोमलवार, सुखदेव सिंह, नूर दयाल परते, प्रियंका यादव, दिनेश माथरे, संतोष यादव, शक्ति मरकाम, अरुण साहू, संजू मरापे, रेशमा आमों, अल्ताफ मंसूरी, विकास यादव, राजेंद्र तरवरे, महेश कुमार दिसोरिया, राकेश सिसोदिया, सुमन डोंगरे और एजाज खान शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:12 am

कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार:MP की SIT ने रात में चेन्नई में दी दबिश; तमिलनाडु में फैक्ट्री सील, अब तक 23 की मौत

23 बच्चों की मौत के कारण बने ‘जहरीले’ कफ सिरप मामले में मध्य प्रदेश SIT ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है। SIT की टीम ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात तमिलनाडु के चेन्नई में दबिश देकर दवा कंपनी 'श्रीसन फार्मास्युटिकल' के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में ले लिया है। गोविंदन पर 20 हजार रुपए का इनाम था और वह घटना के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ फरार चल रहा था। बुधवार को दिनभर चला था एक्शन का दौरमालिक की गिरफ्तारी से पहले बुधवार को दिनभर इस मामले में बड़े एक्शन हुए। छिंदवाड़ा में जहां आरोपी डॉक्टर की जमानत अर्जी खारिज हो गई, वहीं सरकार ने सिविल सर्जन को भी पद से हटा दिया। उधर, तमिलनाडु सरकार ने गोविंदन की दवा फैक्ट्री को पहले ही सील कर दिया था। आरोपी डॉक्टर की जमानत खारिज, जेल में ही रहेगाइस मामले में बच्चों को जहरीली 'कोल्डरीफ' सिरप लिखने वाले परासिया के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली ਹੈ। बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार गुजरे ने डॉ. सोनी की जमानत याचिका को निरस्त कर दिया था। तमिलनाडु में दवा फैक्ट्री पहले ही हो चुकी है सीलकफ सिरप बनाने वाली चेन्नई की कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के खिलाफ तमिलनाडु सरकार ने भी बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी की फैक्ट्री को सील कर दिया था। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गठित SIT पहले से ही वहां जांच कर रही थी। छिंदवाड़ा के सिविल सर्जन पर भी गिरी थी गाजबुधवार को ही डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. नरेश गोन्नाड़े को पद से हटा दिया था। उनकी जगह डॉ. सुशील दुबे को नया सिविल सर्जन बनाया गया है। जांच में सिरप में 48% तक मिला था जहरीला केमिकलइस पूरे कांड की मुख्य वजह सिरप में जहरीले रसायन डायएथिलिन ग्लायकॉल (DEG) की जानलेवा मात्रा है। तमिलनाडु सरकार की जांच में सिरप में 48.6% DEG पाया गया था, वहीं मध्यप्रदेश सरकार की जांच में भी 46.2% DEG की पुष्टि हुई थी। अब तक 23 मासूमों की जा चुकी है जानमध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में इस जहरीले कफ सिरप के सेवन से अब तक कुल 23 बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:10 am

पुलिस देख ड्रग्स सप्लायर गाडी लेकर भागा, 2KM पीछाकर पकड़ा:71.23 ग्राम स्मैक की थी जब्त, वांटेड के खिलाफ चार मामले दर्ज, सभी एनडीपीएस के

बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने ऑपरेशन धरकर भर अभियान के तहत फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौहटन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 71.23 ग्राम स्मैक बरामद की थी। वहीं बिना नंबबरी एक बोलेरो गाडी को जब्त किया है। वांटेड के खिलाफ अलग-अलग थानों में चार मामले दर्ज है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- पुलिस मुख्यालय जयपुर और जोधपुर रेंज आई के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं वांटेड आरोपियों को डिटेन करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी सुखाराम विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी बगडूराम के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने चौहटन थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार और मादक पदार्थ सप्लायर रामधन पुत्र भाखराम निवासी कोजा के ठिकानों पर दबिशें दी। पुलिस गश्त के दौरान गांव मीठड़ा में सामने से आ रही एक बोलेरो कैपर गाडी बिना नंबरी को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर भगाने की कोशिश करने लगा। जिसको करीब 2 किलोमीटर पीछा कर गांव गडरा में रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम पहले कुछ अलग बताया। गहनता से पूछताछ की तो अपना नाम रामधन पुत्र भाखराराम निवासी कोजा होना बताया। गाडी के डॉक्यूमेंट भी पेश नहीं कर पाया। आरोपी को किया गिरफ्तार, गाडी की जब्त आरोपी रामधन को पुलिस थाना चौहटन के एनडीपीएस एक्ट मामले में गिरफ्तार किया गया। वहीं बिना नंबरी बोलेरो को डॉक्यूमेंट के अभाव में जब्त की गई। गिरफ्तारी की सूचना पर चौहटन पुलिस को दे दी गई। आगे की कार्रवाई करेगी। चार मामले है दर्ज आरोपी के खिलाफ चार मामले दर्ज है। सभी एनडीपीएस एक्ट के है। तीन मामले धोरीमन्ना थाने में दर्ज है। वहीं एक मामला चौहटन थाने में दर्ज है। कार्रवाई में कांस्टेबल जोगेंद्र, सांगाराम, कुंभाराम शामिल है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:10 am

पाली में भंसाली बने पिंजरापोल गोशाला अध्यक्ष:बोले- सर्वधर्म मंदिर का कार्य जल्द पूरा करेंगे, नंदीशाला का निर्माण जल्द होगा शुरू

पाली शहर के केरिया दरवाजा क्षेत्र स्थित श्री पिंजरापोल गोशाला का अध्यक्ष सर्व सहमति से विनय भंसाली को बनाया गया। जो पाली की सबसे बड़ी गोशालाओं में से एक है। बता दे कि करीब एक माह पूर्व तत्कालीन अध्यक्ष किरण राज लोढ़ा के निधन के बाद यह पद रिक्त चल रहा था। सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनायाबैठक के दौरान वरिष्ठ सदस्य चेनराज मेहता ने अध्यक्ष पद के लिए विनय भंसाली का नाम प्रस्तावित किया। जिसका समर्थन मंत्री देवीलाल सांखला और उपाध्यक्ष प्रदीप कच्छवाह ने किया। प्रस्ताव पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति दी और सर्व सहमति से विनय भंसाली को अध्यक्ष बनाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष का किया अभिनंदनबैठक में डॉ. के. एम. शर्मा, सोनाराम पटेल, प्रदीप मुथा, उगमराज सांड, गुमानमल भंसाली, मूलचंद भंसाली, छगनलाल सालेचा, सुरेश भंसाली, सुरेश कवाड़, प्रकाश सुराणा, श्याम अरोड़ा, महेंद्र बोहरा, प्रमोद मुथा, गौरव मेहता, दिनेश लुंकड, मुकनदास गर्ग, लुंबाराम सीरवी, महेंद्र बंब, रोशनलाल बोहरा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय भंसाली का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। गोशाला के विकास पर हुई चर्चानवनिर्वाचित अध्यक्ष भंसाली ने कहा कि कार्यकारिणी के नेतृत्व में गोशाला की सेवाओं को और गति दी जाएगी। आगामी गोपाष्टमी उत्सव की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। साथ ही निर्माणाधीन पशु चिकित्सा ट्रॉमा वार्ड को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा और गोशाला परिसर में बन रहे सर्व धर्म मंदिर का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके अलावा खातीखेड़ा-खेरवा स्थित नंदीशाला के निर्माण कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करने और आवश्यक सरकारी स्वीकृति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में गोशाला के विकास, प्रबंधन और नई योजनाओं पर चर्चा की गई।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:10 am

गुरुवार भस्म आरती दर्शन:भगवान महाकाल का भांग, ड्रायफ्रूट और तिलक से दिव्य श्रृंगार

श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार तड़के भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक और दूध,दही, घी,शक्कर फलों के रस से बने पंचामृत पूजन किया। हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद भगवान महाकाल को भांग ड्रायफ्रूट और तिलक से दिव्य श्रृंगार किया। श्रृंगार पूरा होने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्मी रमाई गई। भगवान महाकाल का भांग ड्रायफ्रूट और आभूषण के साथ फूलों से राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया। भस्म अर्पित करने के पश्चात शेषनाग का रजत मुकुट रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की। गुलाब के सुगंधित पुष्प धारण किये भगवान महाकाल ने। फल और मिष्ठान का भोग लगाया भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गयी। मान्यता है की भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:10 am

लखनऊ में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में बवाल:मारपीट के बाद फायरिंग, चार लोग घायल

लखनऊ के मल्हौर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर देर रात जमकर बवाल हुआ। कहासुनी के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती करवाया। वहीं, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमिटी यूनिवर्सिटी के पास दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। और फायरिंग हुई है। मौके पर पहुंचने के बाद जांच में सामने आया कि जियाउल हक और सरताज हुसैन के बीच पुराने जमीनी विवाद की रंजिश के चलते यह झड़प हुई। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फायरिंग भी की गई। दोनों पक्षों से लोग चोटिल हुए फायरिंग में एक पक्ष के तीन भाई सलमान और फैज और शाद को गोली लगने और अन्य चोटें आने की पुष्टि हुई है। वहीं, दूसरे पक्ष के सरताज हुसैन भी गंभीर रूप से घायल पाए गए। सभी घायलों को इलाज के लिए लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अभय सिंह, अमित राय सहित कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है और जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:06 am

मायावती भतीजे आकाश के साथ मंच पर पहुंचीं:हाथ हिलाकर अभिवादन किया, लाखों समर्थकों की भीड़; समर्थक बोले-कौन चंद्रशेखर?

बसपा सुप्रीमो मायावती 9 साल बाद लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही हैं। 5 लाख की भीड़ जुटने का अनुमान है। बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत 5 राज्यों से समर्थक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा- हम बहनजी को सीएम बनाने आए हैं। कांशीराम स्मारक में होने वाले कार्यक्रम में मायावती थोड़ी देर में पहुंचेंगी। वहां दो मंच तैयार कराए गए हैं। एक पर खुद मायावती और उनकी सोशल इंजीनियरिंग के सभी सात चेहरे मौजूद रहेंगे। दूसरे मंच पर प्रदेश के मंडल कोआर्डिनेटर्स को जगह मिलेगी। लखनऊ में ही बसपा की आखिरी बड़ी रैली 9 अक्टूबर 2016 को हुई थी। इसमें एक लाख की भीड़ कांशीराम स्मारक स्थल पर उमड़ी थी। तब भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। बसपा का शक्ति प्रदर्शन 2027 विधानसभा का आगाज माना जा रहा है। राजनीतिक जानकार कहते हैं- अर्श से फर्श का सफर तय करने वाली बसपा को इस कार्यक्रम से बड़ी संजीवनी मिल सकती है। बसपा 2012 में यूपी की सत्ता से बाहर हुई। इसके बाद पार्टी का ग्राफ लगातार गिरता गया। 2022 के चुनाव में सिर्फ एक विधानसभा सीट जीत पाई। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा का खाता नहीं खुला। मायावती की रैली से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:00 am

जवंदा का आखिरी गीत रोमांटिक, मगर हेलमेट पहनने की सीख:गाने में युवक पुलिस नाके पर गिरते दिखाए तो पुलिस कर्मचारी ने दिए हेलमेट

राजवीर जवंदा का आखिरी गीत भी चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके सड़क हादसे से 2 दिन पहले 25 सितंबर को ही उनका रोमांटिक गीत 'तूं दिस पैंदा' गीत को यू ट्यूब पर रिलीज हुआ था। 5 मिनट 48 सेकेंड के इस गीत में राजवीर जवंदा पुलिस अधिकारी बने हैं, और उनके नीचे की पुलिस अफसर महिला उनके प्यार में पड़ी हुई दिखाई गई है। गाने की शुरुआत में ही पुलिस नाके पर तीन मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरते दिखाए गए हैं। जब पुलिस कर्मचारी उन्हें पीटने लगते हैं तो वहां जवंदा आते हैं और उन्हें पिटने से बचा लेते हैं। इस दौरान एक कर्मचारी उन गिरे हुए युवकों को हेलमेट देते हुए दिखाया गया है। जिसमें सीख दी हुई गई है कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए ताकि हादसे से बचा जा सके। इसके दो दिन बाद ही हिमाचल प्रदेश में राजवीर जवंदा खुद मोटरसाइकिल पर हादसे का शिकार हो गए और गंभीर घायल होने के बाद उनका बुधवार को देहांत हो गया है। गाने में सीख बाइक चलाते समय हेलमेट पहने गाने में सीख दी हुई गई है कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए ताकि हादसे से बचा जा सके। इसके दो दिन बाद ही हिमाचल प्रदेश में राजवीर जवंदा खुद मोटरसाइकिल पर हादसे का शिकार हो गए और गंभीर घायल होने के बाद उनका बुधवार को देहांत हो गया है। इसके अलावा उनका तीन साल पहले आया गाना 'मरे पुत नहीं भुलदियां मावां, रोटी खानी भुल जांदियां' भी इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जिसे अब उनकी मा के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। 5 साल पहले बना यूट्यूब चैनल, कइयों के मिलियन व्यूजराजवीर जवंदा को यूट्यूब चैनल पांच वर्ष पहले उनके ही नाम पर बना था। इस पर 52 वीडियो डली हुई हैं। इनमें से कुछेक उनकी प्रमोशन के और ज्यादातर गानों की वीडियो हैं। हाल ही में 25 सितंबर को रिलीज हुए उनके आखिरी गीत को करीब 33 लाख लोगों ने देखा है। उनके इस आखिरी गीत की ऑडियो लेकर बड़ी संख्या में लोग रील्स भी बना रहे हैं और इस पर लाखों व्यूज भी आ रहे हैं। इस गीत के अलावा यू ट्यूब पर उनके गीतों के मिलियन व्यूज हैं।पालीवुड में शोक, रद्द हो रहे कई कार्यक्रमपंजाबी गायक राजवीर जवंदा के देहांत के बाद पूरा पालीवुड शोक में है। छोटे से लेकर बड़े गायकों और फिल्मी सितारों की तरफ से उनके लिए सोशल मीडिया पर और व्यक्तिगत तौर पर अस्पताल या उनके घर पहुंचकर उनके परिवार से दुख सांझा किया है। इसके अलावा पालीवुड के कई कार्यक्रम भी रद्द किए गए हैं। सोहने वे चीरे वालिया पंजाबी फिल्म की स्टार कास्ट का पटियाला में फिल्म प्रमोशन का कार्यक्रम था। जिसे रद्द कर दिया गया। फिल्म के राइटर व पंजाबी लोक गायक बीर सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि राजवीर जवंदा के जाने से सोग की लहर है। हमने अपनी फिल्म की प्रमोशन भी रोक दी है। फिल्म के लिए वीरवार को प्रिमियर भी रखा या था, जिसे भी रद्द कर दिया गया है। उनका कहना है कि हमने अपना चमकता हुआ सितारा खोया है और यह कभी ना पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। बीर सिंह कहते हैं कि उनका पर्सनल राजवीर जवंदा के साथ निजी तालुकात थे।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 8:00 am

गजट नोटिफिकेशन न होने पर रेनू गर्ग पद से हटी:ग्वालियर हाईकोर्ट का आदेश; श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष के कार्य पर नहीं

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने श्योपुर नगर पालिका से संबंधित एक फैसला सुनाया है। न्यायालय ने आदेश दिया है कि श्योपुर नगर पालिका अध्यक्ष रेनू गर्ग अब अपने पद पर कार्य नहीं कर सकेंगी। आदेश न्यायमूर्ति जी.एस. अहलूवालिया ने बुधवार सुबह पारित किया, जो लागू कर दिया गया। यह निर्णय एक याचिका पर सुनवाई के बाद आया है, जिसमें मुद्दा उठाया गया था कि रेनू गर्ग की नगर पालिका अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का गजट नोटिफिकेशन अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ है। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया था कि गजट प्रकाशन के बिना किसी भी व्यक्ति का अध्यक्ष पद पर कार्य करना कानूनी रूप से वैध नहीं है। न्यायालय ने इस तर्क को स्वीकार करते हुए कहा कि गजट नोटिफिकेशन का प्रकाशन चुनाव प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति वैधानिक रूप से पद पर कार्य नहीं कर सकता। कोर्ट ने रेनू गर्ग को तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष के रूप में कार्य न करने का निर्देश दिया है। बिना गजट प्रकाशन कैसे दी गई कार्य करने की अनुमति इसके साथ ही, न्यायालय ने राज्य सरकार को यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया है कि बिना गजट प्रकाशन के रेनू गर्ग को अध्यक्ष के रूप में कार्य करने की अनुमति कैसे दी गई। न्यायालय ने यह भी आदेश दिया कि इस निर्णय की सूचना तत्काल श्योपुर नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीईओ) और अध्यक्ष रेनू गर्ग को दी जाए। न्यायालय ने इस मामले को अंतिम सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है, जिससे आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी। इस आदेश के बाद श्योपुर नगर पालिका में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। नगर की राजनीति में आदेश चर्चा का मुख्य विषय बन गया है। विपक्षी दलों ने इसे कानूनी प्रक्रिया की जीत बताया है, जबकि समर्थकों में अस्थिरता और असमंजस की स्थिति देखी जा रही है। इस निर्णय से नगर पालिका के दैनिक कार्यों पर भी असर पड़ने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 7:59 am

पूर्व मंत्री रामलाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत:राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश किया रद्द, कहा- आपराधिक अदालत अपने फैसले की समीक्षा या वापसी नहीं कर सकती

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में राजस्थान हाईकोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों की सीबीआई जांच के निर्देश दिए गए थे। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि कोई भी आपराधिक अदालत अपने ही आदेश की समीक्षा या वापसी नहीं कर सकती। राजस्थान हाईकोर्ट ने कुछ महीने पहले पूर्व मंत्री रामलाल जाट और अन्य के खिलाफ दर्ज शिकायतों की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। बाद में राज्य सरकार और अन्य पक्षों ने इस आदेश को चुनौती दी। हाईकोर्ट ने अपने पुराने आदेश को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणीन्यायमूर्ति बीआर गवई और संजय करोल की द्वि-न्यायपीठ ने कहा- एक बार जब कोई आपराधिक अदालत अपना फैसला सुना देती है, तो वह स्वयं उस पर दोबारा विचार या बदलाव नहीं कर सकती। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी शिकायतकर्ता की याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है, तो वह उसी मांग के साथ दोबारा याचिका दाखिल नहीं कर सकता। यह न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का आदेशराजस्थान हाईकोर्ट का आदेश रद्द किया गया। सीबीआई जांच का निर्देश निरस्त कर दिया गया। अदालत ने कहा कि केवल लिपिकीय त्रुटियों को ठीक किया जा सकता है, न कि फैसले को बदला या वापस लिया जा सकता है। कानूनी विश्लेषणआपराधिक प्रक्रिया संहिता में समीक्षा का प्रावधान नहीं है। इसलिए आपराधिक अदालतें अपने आदेशों की समीक्षा नहीं कर सकतीं।सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आपराधिक आदेशों की अंतिमता के सिद्धांत को और मजबूत करता है।अब भविष्य में हाईकोर्ट सहित किसी भी आपराधिक अदालत द्वारा पुनर्विचार की याचिकाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा।यह निर्णय न्यायिक अनुशासन की दृष्टि से भी एक मील का पत्थर माना जाएगा। ये था मामलापूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ 5 करोड़ के धोखाधड़ी केस में सीबीआई जांच होगी। पूर्व मंत्री सहित 5 लोगों के खिलाफ 17 सितंबर 2022 को कोर्ट के आदेश पर भीलवाड़ा के करेड़ा थाने में धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज किया गया था। राजसमंद के माइनिंग व्यवसायी परमेश्वर जोशी ने आरोप लगाया था कि करोड़ों रुपए की ग्रेनाइट माइंस में 50 प्रतिशत शेयर रामलाल जाट ने छोटे भाई के बेटे और उसकी पत्नी के नाम करवाए थे। इसके बदले 5 करोड़ रुपए देने का वादा किया था। लेकिन, डॉक्यूमेंट नाम कराने के बाद रुपए नहीं दिए गए। मामले में जोधपुर हाईकोर्ट के जज फरजंद अली ने कांग्रेस नेता रामलाल जाट के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए। दरअसल, कारोबारी परमेश्वर ने मामले में प्रभावी लोगों के शामिल होने के चलते सीबीआई जांच की मांग की थी। 50 प्रतिशत शेयर माइंस कारोबारी के नाम पर थेमाइनिंग व्यवसायी राजसमंद के गढ़बोर निवासी परमेश्वर पुत्र रामलाल जोशी ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया था कि वह करेड़ा के रघुनाथपुरा में मैसर्स अरावली ग्रेनि मार्मो प्रा.लि. नाम से ग्रेनाइट माइंस का काम करता है। माइंस में वह डायरेक्टर और शेयर होल्डर है। इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन श्याम सुंदर गोयल और चंद्रकांत शुक्ला के नाम से है। जिस समय कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ था, उस समय परमेश्वर श्याम सुंदर और चंद्रकांत से 10 करोड़ रुपए मांगता था। इसके चलते इन दोनों ने माइंस के 50 प्रतिशत शेयर परमेश्वर और उसकी पत्नी भव्या जोशी के नाम पर कर दिए थे।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 7:59 am

रामवीर कुशवाह की आज होगी कोर्ट में पेशी:कोर्ट परिसर में हंगामा करने वाले बदमाश CCTV से चिह्नित, कुछ हिरासत में

बर्खास्त SI रामवीर कुशवाह को कोर्ट में पेशी के दौरान घेरा बनाकर चल रहे बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को कोर्ट परिसर में हुए इस हंगामे को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की जा रही है। एसपी अंकित सोनी ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आत्माराम पारदी हत्याकांड के आरोपी रामवीर कुशवाह को जब सोमवार को कोतवाली से कोर्ट ले जाया जा रहा था, तब कई बदमाश मोटरसाइकिलों से पुलिस वाहन के साथ चल रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इनमें कुछ चिह्नित बदमाश, फरारी और एक इनामी आरोपी भी शामिल था, जो चेहरा छुपाकर चल रहे थे। जज ने खुद बाहर आकर खदेड़ने को कहा थायह भीड़ जिला न्यायालय परिसर में भी घुस गई थी। इस पर वकीलों ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा के सामने आपत्ति जताते हुए इसे खौफ बनाने की कोशिश बताया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला जज खुद चेंबर से बाहर आए और पुलिस को भीड़ खदेड़ने के निर्देश दिए थे। रामवीर ने ही फोन कर बुलाया था, फोटो खींचने से रोकने का था जिम्मासूत्रों के अनुसार, रामवीर ने अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर इन बदमाशों को बुलाया था। उसने हिदायत दी थी कि कोई भी उसका फोटो या वीडियो न बना पाए। इसी वजह से ये बदमाश घेरा बनाकर चल रहे थे और माहौल खराब कर रहे थे। आज खत्म हो रही रिमांड, फिर कोर्ट में पेश करेगी पुलिसरामवीर कुशवाह को रविवार को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। यह रिमांड आज (गुरुवार) को खत्म हो रही है। कोतवाली पुलिस आज उसे फिर से कोर्ट में पेश करेगी। कुशवाह पर जिले के अलग-अलग थानों में छह FIR दर्ज हैं, पुलिस बाकी मामलों में भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 7:58 am

सीरियल में हीरोइन बनाने का झांसा, 300 युवतियों को ठगा:इंजीनियर है आरोपी, महिला बनकर करता था चैटिंग, फर्जी अकाउंट-सिम का इस्तेमाल

असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर (एक्टर्स के ऑडिशन लेने वाला) ने देशभर में करीब 300 युवतियों को अपना शिकार बनाया। सीरियल में काम दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठ लिए। इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर 2 फर्जी अकाउंट बना रखे थे। वह वीडियो के जरिए युवतियों को अपने पेज पर खींचता था और फिर महिला बनकर उनसे बात करता था। आरोपी इंजीनियर है और काम दिलाने का झांसा देकर युवतियों से पैसे मांगता था। यह रकम वह कास्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगता था। पैसा मिलते ही वह कॉल उठाना बंद कर देता था। युवतियों द्वारा नंबर स्पैम करने पर वह सिम बदल लेता था। कोटा पुलिस ने इस ठगी के मास्टरमाइंड दीपक मीणा (27) को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। इसके बाद, दीपक को ठगी के लिए फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वाले आरोपी भोला (27) को भी मंगलवार (7 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया गया। मास्टरमाइंड दीपक मीणा की साइबर फ्रॉड की पूरी कहानी... भरतपुर से की बीटेक, फिर मुंबई गया साइबर थाना इंचार्ज सतीश चंद्र ने बताया कि आरोपी दीपक मीणा (27) मूल रूप से कोटा जिले के बूढादीत थाना इलाके के झारगांव का रहने वाला है। पिता हंसराज मीणा सरकारी टीचर है। आरोपी दीपक ने भरतपुर में निजी कॉलेज से बीटेक किया हुआ है। बीटेक करने के बाद अप्रेंटिस करने के लिए वह मुंबई चला गया। दीपक मॉडलिंग और टीवी की दुनिया की तरफ आकर्षित था। ऐसे में उसने मुंबई और पुणे के कुछ प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करना शुरू किया जो टीवी विज्ञापन और सीरियल बनाते थे। उसने वहां असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया। 4 साल तक आरोपी ने मुंबई में काम किया। इस दौरान वह जान चुका था कि विज्ञापन और सीरियल में काम करने के लिए युवतियां मौके तलाशती हैं और आसानी से झांसे में आ सकती हैं। पैसे कम पड़ने लगे तो आया ठगी का आइडिया साइबर थाना इंचार्ज सतीश चंद्र ने बताया कि आरोपी दीपक मीणा मुंबई में रहने के दौरान नशे का आदी हो गया था। साथ ही, गर्लफ्रेंड पर पैसे खर्च करता था। फिर उसे युवतियों को ठगने का आइडिया आया। सबसे पहले उसने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर व्हाइट स्टूडियो कास्टिंग और 2000 कास्टिंग कंपनी नाम से फर्जी अकाउंट बनाए। इसके बाद, मुंबई में उसने कई युवतियों से रोल दिलाने के नाम पर ठगी की। 2023 में वह मुंबई छोड़कर जयपुर आ गया। आरोपी ने वॉट्सऐप पर नदीनी श्रीकेत और यश नगरकोटी नाम से फर्जी बिजनेस अकाउंट बनाए। इसी के जरिए वह लड़कियों को झांसे में लेता था। कोटा में युवती को भगाकर ले गया था आरोपी पुलिस के अनुसार वह कोटा के सुल्तानपुर में भी पकड़ा गया था। उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था। वह एक युवती को भगाकर ले गया था। युवती अपने घर से करीब 7 लाख रुपए का सोना लेकर आई थी। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार, जेल से बाहर आते ही उसने फिर से साइबर ठगी करना शुरू कर दिया। पिछले 10 महीने से वह कोटा में रह रहा था और यहीं से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। महिला बनकर करता था चैटिंग, जानिए 3 पॉइंट्स में कैसे ठगता था आरोपी कंपनी में काम के बहाने ली थी सिम साइबर थाना इंचार्ज सतीश चंद्र ने बताया कि आरोपी दीपक ने कोटा के ही रहने वाले भोला से दोस्ती की। फिर उसे बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता है और कॉलिंग के लिए उसे अलग-अलग नाम से सिम चाहिए। इसके बदले उसने भोला को ज्यादा पैसे देने का लालच दिया। भोला शराब का आदी था, इसलिए उसने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम से सिम जारी करवा ली और 4800 रुपए में बेच दी। आरोपी पैसे अपने खाते में लेने की बजाय ईमित्र संचालक समीर हुसैन (23) के खाते में डलवाता था। वह चार-पांच ईमित्र संचालकों के खाते में पैसे डलवाता और बाद में उनसे नकद ले लेता था। ई-मित्र संचालक समीर के खाते में भी उसने पैसे डलवाए थे, लेकिन बाद में इस खाते में साइबर फ्रॉड की शिकायत आई और खाते से पैसे भी वापस हो गए। इसके बाद ईमित्र संचालक समीर ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने एक-दो युवतियों की जानकारी जुटाकर उनसे संपर्क किया, तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। .... ये खबर भी पढ़िए... कोटा पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार:फिल्मों और मॉडलिंग में काम दिलाने का झांसा देकर ऐंठता रुपए, दो मोबाइल बरामद कोटा साइबर थाना शहर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी कास्टिंग कंपनी बनाकर लड़कियों को फिल्म और मॉडलिंग में काम दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 7:54 am

हरियाणा IPS सुसाइड केस; 2 धड़ों में बंटे अफसर:पूरन कुमार की IAS पत्नी को समझाने की कोशिशें हुईं; सजा दिलाने पर अड़ीं

हरियाणा के IPS अफसर IG वाई पूरन कुमार का सुसाइड केस अब तूल पकड़ता दिख रहा है। इस मामले में IPS-IAS अफसरों के साथ ही HCS और HPS अफसर भी दो धड़ों में बंटे हैं। एससी वर्ग के अफसर वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने के लिए लामबंद हो रहे हैं। इसको लेकर बुधवार शाम को चंडीगढ़ में एक सीक्रेट मीटिंग भी हुई, जिसमें प्रिंसिपल सेक्रेटरी लेवल के एक IAS अधिकारी भी पहुंचे। इस मीटिंग की सूचना मिलते ही सरकार चौकन्नी हुई। इसी बीच डैमेज कंट्रोल के लिए सरकार के मुख्य सचिव CS अनुराग रस्तोगी ने मध्यस्थता की कोशिश शुरू कर दी थीं। उन्होंने पूरन कुमार की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी कुमार से बात करने उनकी चंडीगढ़ कोठी पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस दौरान अनुराग रस्तोगी ने सांत्वना जताते हुए कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम होने दें, ताकि अंतिम संस्कार हो सके। इस पर अमनीत पी कुमार ने पहले तो यह कहा कि उनकी बेटी के अमेरिका से लौटने के बाद ही अंतिम संस्कार पर फैसला होगा। रस्तोगी ने कहा कि संस्कार का फैसला उनके आने पर कर लें, लेकिन उससे पहले पोस्टमॉर्टम होने दें। इस पर अमनीत पी कुमार ने एग्रेसिव हो गईं। उन्होंने कहा कि ठीक है, सुसाइड नोट में जिन अफसरों के नाम हैं, उनके आधार पर FIR दर्ज करवा दें, फिर वह पोस्टमॉर्टम पर फैसला कर लेंगी। इस पर रस्तोगी कोई आश्वासन नहीं दे पाए। इसके कुछ घंटे बाद अमनीत पी कुमार की ओर से चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाने में शिकायत दी गई। सुसाइड नोट और शिकायत में जातिगत भेदभाव का आरोपIPS पूरन कुमार के 8 पेज के आखिरी नोट में जातीय भेदभाव का जिक्र है। इसमें 15 अफसरों के नाम हैं। इससे पहले भी पूरन कुमार ने बड़े अफसरों द्वारा जातीय आधार पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे और इसकी शिकायतें की थीं। यहां तक कि मुख्य सचिव तक से इसकी शिकायत की थी। बुधवार शाम को अमनीत पी कुमार की ओर से FIR दर्ज करने की जो शिकायत दी गई है, उसमें भी जातीय आधार पर उत्पीड़न करने का आरोप है। अब सिलसिलेवार पढ़ें, IAS और IPS के बीच लॉबिंग से लेकर वीडियो-नोट वायरल करने की लड़ाई IAS पत्नी के स्वदेश लौटने के बाद सक्रिय हुए अफसरआईपीएस वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपनी कोठी में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले सुसाइड नोट IAS अफसर पत्नी अमनीत पी कुमार के मोबाइल पर भेजा, जो CM नायब सैनी के साथ जापान गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल थीं। हालांकि, पहले दिन यह सुसाइड सार्वजनिक नहीं हुआ। बुधवार को अमनीत कुमार जापान से चंडीगढ़ लौटीं। उसके बाद अफसर सक्रिय हुए। सुसाइड नोट में DGP का नाम होने के बाद रोहतक में वीडियो वायरल हुईइसी बीच यह बात सामने आई कि सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक SP समेत कई अफसरों के नाम हैं। इसी बीच रोहतक के उस शराब कारोबारी की वीडियो वायरल हुई। जिसमें वह मुंह पर परना लपेटकर अपनी पूरी कहानी बता रहा है। वह बता रहा है कि आईजी वाई पूरन कुमार का गनमैन सुशील कुमार उस पर मंथली-रिश्वत का दबाव बना रहा था। वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। 6 अक्टूबर को गनमैन का नाम आया और 7 अक्टूबर को वाई पूरन कुमार का नाम आया। सोशल मीडिया ग्रुपों में आईपीएस के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिशसोशल मीडिया ग्रुपों में रोहतक के शराब कारोबारी की वीडियो के साथ कई टिप्पणियां भी लिखी गईं। जिनमें लिखा कि भ्रष्टाचार के केस में उलझने की वजह से आईपीएस वाई पूरन कुमार ने सुसाइड किया। कुछ पुराने मामलों का भी जिक्र किया गया। अमनीत कुमार एग्रेसिव हुईं तो मनाने पहुंचे चीफ सेक्रेटरीजापान से चंडीगढ़ लौटते ही अमनीत पी कुमार ने स्पष्ट तेवर दिखा दिए कि वह अपने पति को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगी। अफसोस जताने के लिए जब चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी उनके आवास पर पहुंचे तो उन्होंने अमनीत पी कुमार से पोस्टमॉर्टम व संस्कार को लेकर भी बात की। हालांकि, अमनीत कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि पहले FIR दर्ज करवाइए। एससी वर्ग के अफसर-कर्मी जुड़े, प्रिंसिपल सेक्रेटरी पहुंचेचंडीगढ़ सेक्टर-12 स्थित अंबेडकर भवन में बुधवार शाम को एससी समाज के लोगों की एक बैठक हुई। इसमें वाई पूरन कुमार के मामले पर चिंता व रोष जताया गया। यह भी कहा गया कि जातीय आधार पर अफसर का उत्पीड़न बेहद अफसोसजनक है। बैठक में प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्तर के आईएएस अफसर भी पहुंचे, जिनके निशाने पर डीजीपी रहे। उन्होंने बताया कि डीजीपी लगातार एससी वर्ग के आईएएस अफसरों को टारगेट कर रहे हैं। इसके लिए पिछले एक साल में करीब 4 अफसरों पर हुई कार्रवाई का खुलकर जिक्र किया गया। अब वाई पूरन कुमार भी इसी तरह प्रताड़ित हुए। परिवार का समर्थन करने का फैसला, कानूनी लड़ाई लड़ेंगेबैठक में तय हुआ कि वाई पूरन कुमार के परिवार का पूरा समर्थन किया जाएगा। जरूरी कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी। इस बैठक के बाद एससी समाज के कुछ अफसर व प्रतिनिधि वाई पूरन कुमार के आवास पर पहुंचे। इसी बीच गुप्तचर एजेंसियों ने इस मीटिंग की सूचना तुरंत सरकार तक पहुंचाई। फिर अमनीत कुमार ने सेक्टर-11 थाने में शिकायत दीIAS अफसर अमनीत पी कुमार ने सेक्टर-11 थाने में शिकायत दी। इसमें डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया के नाम हैं। हालांकि, सुसाइड नोट में करीब 15 मौजूदा या पूर्व अफसरों के नाम हैं, लेकिन सेक्टर-11 थाने में दी शिकायत में डीजीपी व एसपी को ही टारगेट करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। एससी वर्ग की बैठक में इन मामलों का जिक्र हुआ चंडीगढ़ के अंबेडकर भवन में समाज की मीटिंग में एससी वर्ग के अफसरों को जानबूझ कर टारगेट करने का आरोप लगाया गया। इस मीटिंग में कई केसों का जिक्र हुआ। जिनमें ये 3 केस भी शामिल रहे। ॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढ़ें... हरियाणा IPS पूरन कुमार का आज पोस्टमॉर्टम संभव:IAS पत्नी वीडियोग्राफी कराएंगी, बेटी अमेरिका से आएगी; DGP के खिलाफ शिकायत हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के शव का आज (9 अक्टूबर) पोस्टमॉर्टम हो सकता है। बुधवार को उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार जापान दौरे से चंडीगढ़ लौट आईं थी, लेकिन वह पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुईं। पूरी खबर पढ़ें... हरियाणा IPS के आखिरी नोट में 15 अफसरों के नाम:DGP- रोहतक SP झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे; चीफ सेक्रेटरी का भी जिक्र हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या करने से पहले 9 पेज का आखिरी नोट लिखा था। इसमें उन्होंंने आठ पेज में अपने साथ हुई प्रताड़ना की कहानी बयां की है। सुसाइड नोट के लास्ट पेज मेंं आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार के नाम पर वसीयत लिखी है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 7:53 am

सिरसा में कॉलेज स्टूडेंट और विवाहिता मिसिंग:घर से बिना बताए निकली, दोनों के मोबाइल नंबर भी बंद

सिरसा जिले में एक कॉलेज स्टूडेंट और एक विवाहिता बिना बताए घर से चली गई। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। स्टूडेंट घर से कॉलेज का कहकर आई थी। वह कॉलेज में आई और दोपहर बाद वहां से निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची। वहीं, महिला का पति घर लौटा तो वह गायब मिली। ऐसे में उनके परिजनों ने अलग-अलग पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार, इन दोनों के मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं। जिस कारण लोकेशन का पता भी नहीं चल पा रहा। पुलिस की ओर से इनकी लोकेशन का पता लगाकर तलाशा जा रहा है। वहीं, परिजनों की भी चिंता बढ़ी हुई है। वह लगातार पुलिस थाने में चक्कर लगा रहे हैं। रिश्तेदारी से भी नहीं लगा कोई सुराग पुलिस को दी शिकायत में जिले के रानियां क्षेत्र के युवक ने बताया कि उसकी बहन राजकीय महिला कॉलेज सिरसा में पढ़ती है। 6 तारीख को वह सुबह 8 बजे घर से कॉलेज के लिए आई थी। जिसके बाद वह शाम तक घर वापस नहीं लौटी। जब उसकी कॉलेज फ्रेंड से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि वह दोपहर को कॉलेज से घर के लिए चली गई थी। इसके बाद उसे रिश्तेदारी व अन्य जगह पर तलाशने की कोशिश की, पर कोई सुराग नहीं लगा। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है, उसके बाद पुलिस को शिकायत दी। शहर में काम गया था पति पुलिस को दी शिकायत में जिले के एक गांव के युवक ने बताया कि 3 तारीख को वह काम के लिए गांव से सिरसा आया हुआ था। रात करीब 10 बजे वह घर लौटा, तो उसकी 25 वर्षीय पत्नी नहीं मिली। उसने उसको आसपास और पड़ोस में तलाश किया, पर कोई पता नहीं चला। उसे शक है कि किसी ने उसे छिपा लिया है। इसके बाद शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 7:51 am

श्रीसीम यौन शोषण केस- चैतन्यानंद सरस्वती ने जमानत याचिका लगाई:सुनवाई आज; कोर्ट ने बिना प्याज-लहसुन वाले खाने की मांग मंजूर की

दिल्ली में वसंत कुंज इलाके के श्रीसीम संस्थान में 17 लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती ने जमानत की मांग की है। जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट आज सुनवाई करेगा। जमानत याचिका अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल अहलावत की बेंच में लिस्टेड है। चैतन्यानंद सरस्वती फिलहाल ज्यूडीशियल कस्टडी में है। पटियाला हाउस कोर्ट ने 3 अक्टूबर को छेड़छाड़ के एक मामले में चैतन्यानंद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। चैतन्यानंद उर्फ ​​पार्थसारथी 17 अक्टूबर तक हिरासत में हैं। एक दिन पहले चैतन्यानंद सरस्वती की बिना प्याज-लहसुन वाले खाने, चश्मा और दवाओं की सुविधा की याचिका को मंजूर करते हुए एक अंतरिम आदेश पारित किया था। इसके अलावा अदालत ने आरोपी की उस याचिका पर दिल्ली पुलिस से विस्तृत जवाब मांगा जिसमें उसने साधुओं के कपड़े, आध्यात्मिक पुस्तकों की मांग और बिस्तर की मांग की है। चैतन्यानंद को 27 सितंबर को आगरा से गिरफ्तार करके दिल्ली लाया गया था। दिल्ली पुलिस ने 28 सितंबर को चैतन्यानंद को 5 दिन की रिमांड पर लिया था। दो और मामलों में सुनवाई अगले हफ्ते वित्तीय अनियमितताओं के एक मामले में अग्रिम जमानत की चैतन्यानंद की पिछली याचिका पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कपड़ों और किताबों की मांग की याचिका जेल मैनुअल के नियमों का उल्लेख करते हुए पुलिस से जवाब दाखिल करने को कहा है। इस आवेदन पर सोमवार को फिर सुनवाई होगी। चैतन्यानंद सरस्वती को जब्ती ज्ञापन की एक कॉपी दिए जाने की मांग वाली एक याचिका में अदालत ने पुलिस से जवाब दाखिल करने को कहा है। इस आवेदन पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। वकील बोले- आरोपी को बिस्तर दें, वह बुजुर्ग और बीमार है फर्स्ट क्लास ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार ने बुधवार की सुनवाई के दौरान कहा कि जांच अधिकारी का जवाब उचित नहीं है। उसमें कपड़ों और आध्यात्मिक पुस्तकों पर जेल मैनुअल के किसी प्रावधान का उल्लेख नहीं है। अदालत ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि कपड़ों और पुस्तकों पर कोई प्रतिबंध नहीं है, तो मैं कैसे प्रतिबंध लगा सकता हूं? आरोपी के वकील मनीष गांधी ने भी जेल नियमावली का हवाला दिया और कहा कि विचाराधीन कैदी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने पर कोई रोक नहीं है। सुनवाई के दौरान, आरोपी के वकील ने अतिरिक्त बिस्तर दिए जाने का निर्देश देने का अनुरोध किया। वकील ने कोर्ट के सामने दलील रखी कि आरोपी 65 साल से ज्यादा उम्र का और बीमार है। छात्राओं को कमरे में बुलाता और कम ग्रेड देने की धमकी देता पुलिस की जांच में सामने आया था कि चैतन्यानंद ने छात्राओं को डराने-धमकाने और लालच देने की रणनीति अपनाई। वह अक्सर अश्लील मैसेज भेजता था। उसके मैसेज में लिखा होता- मेरे कमरे में आओ, मैं तुम्हें विदेश ले जाऊंगा, तुम्हें कुछ खर्च नहीं करना होगा, अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हें परीक्षा में फेल कर दूंगा। आरोपी रात में छात्राओं को अपने कमरे में बुलाता और मना करने पर उन्हें कम ग्रेड देने की धमकी देता। आरोपी के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2009 में उसके खिलाफ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का एक मामला दर्ज किया गया था। 2016 में वसंत कुंज में एक महिला ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। हालांकि चैतन्यानंद के निजी जीवन से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... कमरे में सेक्स टॉय-पोर्न सीडी, हनीट्रैप की साजिश: चैतन्यानंद के और कितने राज पहले इंस्टीट्यूट की लड़कियों के साथ अश्लील चैट्स सामने आई। फिर कमरे से सेक्स टॉय और 5 पोर्न सीडी मिलीं। दिल्ली के वसंत कुंज में श्रीसीम के पूर्व हेड स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर दिल्ली पुलिस रोज नए खुलासे कर रही है। करोड़ों के फर्जीवाड़े के अलावा चैतन्यानंद पर इंस्टीट्यूट की ही 17 स्टूडेंट्स ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 7:48 am

रतलाम में आज 4 घंटे बिजली कटौती:अलकापुरी, नया गांव समेत 15 से अधिक क्षेत्र होंगे प्रभावित

बिजली कंपनी द्वारा 9 अक्टूबर को सनसिटी फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। कार्य के कारण फीडर से जुड़े क्षेत्र नया गांव राजगढ़, अलकापुरी, औद्योगिक थाना समेत 15 से अधिक क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगा। प्रभावित क्षेत्रों में विश्वकर्मा मंदिर, शनि मंदिर, बंजारा बस्ती, अलकापुरी, अलकापुरी टेंपो स्टैंड क्षेत्र, पंजाब नेशनल बैंक, साक्षी पेट्रोल पंप, प्रकाश नगर, टैगोर कॉलोनी, तिरुपति नगर, सैलाना रोड, सनसिटी कॉलोनी, पुखराज कॉलोनी, मोहनबाग समेत आसपास के क्षेत्रों में विद्युत कटौती की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 7:47 am

बहादुरगढ़ में ढाई करोड़ की चोरी का नहीं सुराग:ज्वेलर्स आज डीसीपी से करेंगे मुलाकात, धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जताई

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के मेन बाजार स्थित कोमल ज्वेलर्स से करीब ढाई करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी के मामले में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद चोरों का पता नहीं चल सका है। पुलिस की पांच टीमें लगातार जांच में जुटी हैं, लेकिन अब तक हाथ खाली हैं। इसी बीच बहादुरगढ़ ज्वेलर्स एसोसिएशन ने मामले में पुलिस की धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के प्रधान सीटू वर्मा के नेतृत्व में शहर के ज्वेलर्स आज सुबह 11 बजे डीसीपी मयंक मिश्रा से मुलाकात करेंगे। बैठक में वे शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाएंगे और ज्वेलर्स को प्राथमिकता के आधार पर गन लाइसेंस जारी करने की मांग करेंगे। पुलिस गश्त की बार-बार उठी मांग एसोसिएशन का कहना है कि जब तक चोर पकड़े नहीं जाएंगे और चोरी का माल बरामद नहीं होगा, तब तक ज्वेलर्स चैन की नींद नहीं सो पाएंगे। पुलिस गश्त और सुरक्षा इंतजामों को लेकर बार-बार मांग उठाई गई, लेकिन कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित रही। अब देखना यह है कि डीसीपी से मुलाकात के बाद पुलिस क्या ठोस कदम उठाती है और चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा कब तक होता है। चोरी का अब तक नहीं लगा सुराग थाना शहर प्रभारी दिनकर यादव के अनुसार, पुलिस की पांच टीमों को जांच में लगाया गया है। टीकरी बॉर्डर से लेकर मेन बाजार तक के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। चोरी में इस्तेमाल की गई कार दिल्ली नंबर की वैगनआर थी, जो वारदात के बाद कुछ ही मिनटों में बाजार से निकल गई। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। 4 लाख कैश, 2 किलो सोना और 30 किलो चांदी हुई चोरी गौरतलब है कि बुधवार तड़के करीब 3.39 बजे पांच चोरों ने कोमल ज्वेलर्स का शटर उखाड़कर दुकान से करीब 4 लाख रुपए नकद, 2 किलो सोना और 30 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। चोरों ने महज 9 मिनट में वारदात को अंजाम दिया और कार में सवार होकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। थाना शहर से 500 मीटर दूरी पर वारदात चोरी थाना शहर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई थी। ऐसे में शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। एसीपी प्रदीप खत्री ने घटना स्थल का निरीक्षण कर दुकानदारों को दुकान के अंदर और बाहर कार्यशील सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत दी।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2025 7:47 am