डिजिटल समाचार स्रोत

वाराणसी के थानेदार महिला अपराधों पर दिखाएं जीरो-टॉलरेंस:पुलिस कमिश्नर बोले- स्कूल-चौराहों पर शोहदे दबोचे, ट्रैफिक पर फोकस जरूरी

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार की रात कैंप कार्यालय पर तीन जोन में अपराधों की समीक्षा की। अपराध समीक्षा बैठक में डीसीपी और एडीसीपी ने अपने-अपने जोन की रिपोर्ट पेश की। 20 दिनों के गुडवर्क, एक्शन और खामियों को गिनाया। कई थानों की रिपोर्ट भी संतोषजनक नहीं रही। सीपी ने विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति 5.0) के अंतर्गत महिला संबंधी अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की प्राथमिकता बताई। इसके अलावा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही तथा हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। जनशिकायतों एवं लंबित विवेचना के त्वरित निस्तारण, फीडबैक पर ध्यान देने की बात कही। वहीं प्रत्येक थाने में प्रति सप्ताह एक गुडवर्क करने के निर्देश दिए गए। आगामी त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु नियमित चक्रमण, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और अन्य सुरक्षा उपाय लागू करने की बात कही। वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग और सख्त अभियान पर भी चर्चा की। बताया कि पुलिस की टीमें बिना नम्बर और संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी रखें। ट्रैफिक व्यवस्था पर हर थानेदार और चौकी इंचार्ज फोकस करेगा। अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारु करने पर बल दिया गया। साथ ही ऑटो, ई-रिक्शा आदि को निर्धारित लाइन में खड़ा कराने और संवेदनशील क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग कर जनता से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए। पुलिसकर्मियों को जनता से शालीनता व संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने हेतु भी निर्देशित किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, एडिशनल सीपी राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 1:30 am

SSP ने पिपराइच थाना प्रभारी को निलंबित किया:NEET छात्र की तस्करों ने की थी हत्या, लापरवाही सामने आने पर लिया एक्शन

गोरखपुर के पशु तस्करों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर पिपराइच एसओ पुरुषोत्तम आनंद सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही जंगल छत्रधारी चौकी प्रभारी विनय सिंह समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। इसके अलावा गुलरिहा थाने के पांच पुलिसकर्मी भी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर किए गए हैं। इससे पहले घटना के अगले दिन जंगल धूषड़ चौकी प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे। पिपराइच क्षेत्र के महुआचापी में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की 15 सितंबर को पशु तस्करों ने निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के विरोध में हुए बवाल का संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया था और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। सोमवार को एसएसपी राजकरन नय्यर ने पिपराइच एसओ पुरुषोत्तम आनंद सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच बैठाई। जंगल धूषण चौकी प्रभारी विनय सिंह, सिपाही श्याम नारायण और विजय कुमार सिंह को लाइनहाजिर कर दिया। पिपराइच थाने के वाहन चालक को भी लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी ने गुलरिहा थाने के हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार गौतम, सिपाही अविनाश विक्रम सिंह, अनुराग कुमार, सूर्य प्रकाश पटेल और अवनीश यादव को भी लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस लाइन से विकास सिंह को जंगल छत्रधारी का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले जंगल धूसड़ चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी और 4 सिपाही निलंबित किए गए थे। पिपराइच थाने के मुंशी प्रदीप कुमार और सिपाही अफसर जमाल को भी 2 दिन पहले हटाया गया था। वहीं एडीजी जोन मुथा अशोक जैन के निर्देश पर कुशीनगर जिले में दो थाना, पांच चौकी प्रभारी समेत 33 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया जा चुका है।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 1:25 am

CP ने 4 ACP समेत 8 थानेदारों की तैनाती बदली:अतुल अंजान को कोतवाली सर्किल का चार्ज, शिवपुर SO लाइन हाजिर

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार की शाम कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल करते हुए निरीक्षकों, उप-निरीक्षकों और सहायक पुलिस आयुक्तों के तबादले किए। तीन सर्किल समेत आठ थानों में नई तैनाती के निर्देश जारी किया। सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक को निजी कारणों से 6 महीने की छुट्‌टी दे दी गई। उनकी जगह एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजन त्रिपाठी को दशाश्वमेध से हटाकर कोतवाली सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक पुलिस आयुक्त शुभम कुमार सिंह को मुख्यालय के साथ-साथ दशाश्वमेध का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त विजय प्रताप सिंह को सुरक्षा, आर्थिक अपराध, जनसुनवाई और पर्यटक पुलिस की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं ACP विदुष सक्सेना को सारनाथ और साइबर अपराध जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन थानेदारों की बदली तैनाती पुलिस कमिश्नर ने कई थानेदारों को इधर से उधर तैनाती दी है, वहीं लापरवाही में इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया। निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को चौक से आदमपुर भेजा गया। निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सोनकर को आदमपुर से शिवपुर स्थानांतरित किया गया। निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला को दशाश्वमेध से चेतगंज भेजा गया। निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा को चेतगंज से चौक भेजा गया। निरीक्षक दयाराम को लक्सा से राजातालाब भेजा गया। उप-निरीक्षक राजू कुमार को राजातालाब से लक्सा थाने भेजा गया। उप-निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन (नवागतुक) से दशाश्वमेध की जिम्मेदारी दी गई।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 1:08 am

गोरखपुर में पड़ोसी ने BSC छात्र को मारी गोली:2 दिन पहले हुआ था विवाद, मेडिकल कॉलेज में घायल का चल रहा इलाज

गोरखपुर रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के पथरा बड़गो गांव में सोमवार की रात पड़ोसी ने बीएससी के छात्र अमन मौर्या (25) को दौड़ाकर गोली मार दी। जिसके बाद अमन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर हालत में घायल छात्र को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 2 दिन पहले का एक विवाद भी सामने आया है। इस आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। रामगढ़ताल क्षेत्र के अमन के पिता मनोज मौर्या किसान हैं। गांव पर खेती करते हैं। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना के समय वह नौतनवां में खेत देखने गए थे। बेटे को गोली लगने की सूचना मिलते ही घर लौटे। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र का अपने पड़ोसी से 2 दिन पहले विवाद हुआ था। पुलिस इस विवाद को घटना से जोड़कर देख रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी और रामगढ़ताल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। छात्र के होश में आने का भी इंतजार किया जा रहा है। ताकि उसका बयान दर्ज कराया जा सके। इस घटना के संबंध में सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया- घायल छात्र का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 1:00 am

नवलखा बस स्टैंड अब नायता मुंडला ISBT शिफ्ट:हरदा, नेमावर, होशंगाबाद और बैतूल के लिए 80 बसों का संचालन हुआ शुरू

इंदौर के नवलखा बस स्टैंड को सोमवार को औपचारिक रूप से नायता मुंडला स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) में शिफ्ट कर दिया है। अब नवलखा से संचालित होने वाली सभी बसें नायता मुंडला आईएसबीटी से ही संचालित होंगी। कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नवलखा बस स्टैंड को तत्काल नायता मुंडला शिफ्ट करने का फैसला लिया था। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि नायता मुंडला बस स्टैंड से लगभग 80 बसों का संचालन हरदा, नेमावर, होशंगाबाद एवं बैतूल मार्गों के लिए शुरू किया गया है। बसों के नए संचालन स्थल पर यात्रियों को आधुनिक टर्मिनल पर पार्किंग, वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एसडीएम प्रदीप सोनी ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक व्यवस्था भी कराई। इस निर्णय से शहर के भीतर भीड़ वाले नवलखा क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और यात्रियों को बेहतर और सुविधा मिल सकेगी।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 1:00 am

आजमगढ़ में 6 लाख 52 हजार से अधिक की स्टैम्पचोरी:भाजपा नेता ने की कमिश्नर से शिकायत, कार्यालय ने जारी किया नोटिस

आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर बाजार के अहरौला बूढ़नपुर मार्ग पर एक दो मंजिला मकान को खाली जमीन दिखा कर बूढ़नपुर रजिस्टार कार्यालय के मिलीभगत से रजिस्ट्री करा ली गई। इस मामले में विक्रेता ओमप्रकाश पुत्र चंदर व दीपक पुत्र रामधनी के नाम पर थी। उक्त दोनों भवन स्वामियों द्वारा जिसकी रजिस्ट्री क्रेता द्वारा 29 अगस्त को कराई गई थी। रजिस्ट्री के बाद क्रेता द्वारा आनन-फानन में आदमी लगातार मकान को तोड़ा जाने लगा। बाजार के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत श्रम प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा से की। रमाकांत मिश्रा के द्वारा 8 सितंबर को स्टाम्प व निबंधन में चोरी करने की शिकायत मंडलायुक्त से की गई। कमिश्नर ने दिए जांच के निर्देश मामले की शिकायत मिलने के बाद कमिश्नर विवेक ने इस मामले की जांच जिले के डीएम रविंद्र कुमार को सौंप दी। डीएम के द्वारा तत्काल निबंधन कार्यालय बूढ़नपुर को जांच कराने का निर्देश दिया। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर पंजीकृत किये गये लेखपत्र संख्या 2928,2930,2931 में स्टाम्प व निबंधन चोरी का मामला बूढ़नपुर निबंधन कार्यालय के जांच में सामने आया। जिस पर निबंधन कार्यालय बूढ़नपुर द्वारा 6 लाख बावन हजार एक सौ सत्तर रूपए(652170) स्टाम्प ड्यूटी चोरी करने का मामला पाया गया। निबंधन कार्यालय द्वारा जुर्माना का नोटिस भेजकर तत्काल जमा करने के निर्देश दिया गया है। नहीं तो आगे विधिक कार्रवाई होगी।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 12:59 am

मथुरा मामले में मां-बेटी हाईकोर्ट में पेश होंगी:पीड़िता की पहचान संदिग्ध होने पर 25 सितंबर को होगी दोनों की पेशी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सी जे एम मथुरा को वृंदावन की अपराध पीड़िता और उसकी मां को 25 सितंबर को अदालत के समक्ष पेश होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पीड़िता की पहचान को लेकर संदेह होने की स्थिति में कोर्ट ने यह आदेश दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव ने नाबालिग नितिन चौधरी की याचिका पर दिया है। वृंदावन थाने में 31 मई 2022 को पीड़िता की मां ने युवक पर बेटी के साथ गलत काम करने के आरोप में पॉक्सो व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया है। उक्त मामले की किशोर न्याय बोर्ड मथुरा में सुनवाई चल रही है और पीड़िता का बयान दर्ज हो रहा है। इसी बीच आरोपी की मां ने किशोर न्याय बोर्ड में एक प्रार्थना पत्र देकर कहा, कि पीड़िता और उसकी मां का नाम एफआईआर और आधार कार्ड में भिन्न है। जिसका बयान पीड़िता के तौर पर लिया जा रहा है वह असल में पीड़िता है ही नहीं । हालांकि किशोर न्याय बोर्ड ने इस प्रार्थना पत्र को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि प्रति परीक्षा के दौरान कार्यवाही को रोका नहीं जा सकता। इस आदेश को आरोपी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। आरोपी के वकील शरदेंदु मिश्र ने दलील दिया कि पीड़िता की पहचान ही सवालों के घेरे में है तो ट्रायल की प्रक्रिया कैसे जारी रह सकती है। इस पर कोर्ट ने पीड़िता व उसकी मांग को अगली तारीख पर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 12:47 am

रामनगर की रामलीला में रावण-जटायु का हुआ युद्ध:लक्ष्मण ने काटी सूर्पणखा की नाक, श्रोताओं ने लगाएं जयकारे

वाराणसी में गंगा किनारे जिस तुलसी घाट पर गोस्वामी जी ने राम चरित मानस लिखी उसके दूसरे छोर पर रामनगर के पांच किलोमीटर के दायरे में प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का मंचन हो रहा है। विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला को देखने के लिए एक महीने तक साधु संत और आम लोग अपनी पूरी तैयारी के साथ रामनगर के अलग-अलग स्थान पर मौजूद रहते हैं। देखें तस्वीर... ठीक 5 बजे शुरू हो जाती है लीला शाम 5 बजे से देर रात तक इस रामलीला का आयोजन किया जाता है। 240 साल पुरानी परंपरा के अनुसार आज भी इस रामलीला में किसी प्रकार की आधुनिक व्यवस्था का इस्तेमाल नहीं किया जाता। मिट्टी के तेल वाले लैंप और लाउडस्पीकर के बिना ही इस खास रामलीला का आयोजन होता है फिलहाल लीला के 17वें दिन की लीला को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा दिखा। चुप रहो...की आवाज सुनते ही शांत हो जाते हैं श्रोता शाम को हाथी पर सवार होकर लीला स्थल पर जैसे ही काशी राजपरिवार के कुंवर अनंत नारायण सिंह कार से उतरकर हाथी से मंचन स्थल तक पहुंचे तो जोर से एक आवाज आती है। चुप रहो.....और फिर शुरू होता है लीला‌। 17वें दिन की लीला में प्रमुख रूप से शूर्पणखा-नासिका छेदन, खरदूषण वध, श्री जानकी जी का हरण और रावण व गिद्धराज जटायु के बीच युद्ध जैसे महत्वपूर्ण प्रसंग मंचित किए गए। मंचन अरण्यकांड के दोहा 16:3 से लेकर दोहा 29:4 तक का था, जिसमें दर्शकों ने हर भाव और संवेदना का भरपूर आनंद लिया। जटायु और रावण का युद्ध हुआ रामनगर की रामलीला का मंच पंचवटी मैदान में सजीवता और कलात्मकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। कलाकारों ने अपने अभिनय और संवाद कौशल से लीला को जीवंत कर दिया। विशेष रूप से जटायु और रावण के युद्ध के दृश्य ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे मैदान में तालियों की गूंज सुनाई दी।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 12:45 am

रंगदारी केस में फंसे अधिवक्ता की अग्रिम जमानत मंजूर:हाईकोर्ट ने कहा-तीन महीने में पुलिस पूरी करे अपनी विवेचना

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिवक्ता मोहम्मद जैन की अग्रिम जमानत शर्तो के साथ मंजूर कर ली है और विवेचना अधिकारी को तीन माह के भीतर जांच पूरी करने का आदेश दिया है। अधिवक्ता पर रंगदारी मांगने का आरोप है। बम्हरौली में 21 मई 2024 को फूलचंद केसरवानी नामक व्यक्ति ने अधिवक्ता मोहम्मद जैन आदि के खिलाफ मारपीट और 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज करायी। याची ने न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की अदालत में यह कहते हुए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की कि वह प्रयागराज जिला न्यायालय में अधिवक्ता है और घटना के दिन जनपद न्यायालय ,प्रयागराज में मौजूद था । याची की मां श्रीमती अर्शी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर वक्फ बोर्ड में गड़बड़ी और वक्फ नंबर 66, 67, 68 की संपत्तियों में अम्माद हसन को अवैध रूप से मुतवल्ली बनवाने की शिकायत की थी। इस शिकायत पर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जांच के आदेश दिए थे। याची स्वयं भी उक्त वक्फ संपत्ति पर वक्फ अलल औलाद के तौर पर मुतवल्ली बनने का प्रबल दावेदार था। लेकिन नियमों की अनदेखी कर अम्माद हसन ने खुद को मुतवल्ली घोषित करवा लिया। इस आदेश के विरुद्ध याची ने वक्फ बोर्ड, लखनऊ में मुकदमा किया है जो विचाराधीन है। जिसके कारण उसे झूठे केस में फंसाया गया है।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 12:43 am

आजमगढ़ में BSA के निरीक्षण में खुली पोल:सहायक अध्यापिका सहित पांच स्टाफ पाए गए अनुपस्थित सभी को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

आजमगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक औचक निरीक्षण करने जहानागंज पहुंचे जहाँ कम्पोजिट स्कूल धरवारा में कमियों और शिक्षकों की लापरवाही देख काफ़ी नाराज़ हुए। स्कूल में 449 नामांकन के सापेक्ष कुल 215 बच्चे उपस्थित पाये गये। कुल कार्यरत 18 कर्मियों में से 5 स्टॉफ बिना किसी स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाये गये जिसमे इंदिरा सिंह सहायक अध्यापिका ), रूचि सिंह (सहायक अध्यापिका ), कुसुमलता सिंह (शिक्षा मित्र ), उषा यादव (अनुदेशक ) जहाँ निरीक्षण के दिन अनुपस्थित पाये गये। वही अनूप सिंह (अनुदेशक ) विगत 19 जून से लगातार अनुपस्थित चल रहे है जिस पर प्रधानाध्यापिका द्वारा कोई कार्यवाही न किया जाना इनकी संलिप्तता को दर्शाता है। इसके साथ ही बच्चों को गुणवात्तपूर्ण शिक्षा देव के लिये बीएसए राजीव पाठक 28 अगस्त 2025 को जहानागंज ब्लॉक में सभी प्रधानाध्यापकों की मीटिंग लिये और शिक्षा को बेहतर करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। सभी निर्देश तो दूर सामान्य सुधार जैसे बच्चों के होम वर्क देना, कॉपी चेक करना जैसा सुधार न होता देख काफ़ी रुष्ट हुए। टाइम मोशन का पालन नहीं किया जा रहा है। नामांकन बढ़ाना तो दूर विगत सत्र की तुलना में 75 बच्चे का नामांकन भी कम हुआ है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। सभी को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस इस बारे में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगे है। तो वही अनुदेशक अनूप को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी किये है। उत्तर संतोषजनक न पाये जाने पर कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। इससे पूर्व भी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बिलरियागंज क्षेत्र का दौरा किया था जहां पर बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाई गई थी।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 12:37 am

गोरखपुर गड्‌ढे में डूबे 3 बच्चे, 2 की मौत:मिट्‌टी का खिलौना बना रही थी बच्चियां, CM ने संज्ञान लिया, अस्पताल पहुंचे DM-SSP

गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के गांव में सोमवार को ईंट भट्‌ठे पर खोदे गए गड्‌ढे में 3 बच्चे डूबे गए। जिसमे 2 बच्चियों की मौत हो गई। एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मौत की सूचना पर घटना स्थल पर ही चीख-पुकार मच गई। परिजन बच्चियों के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों ने बताया- गड्‌ढे के पास मिट्‌टी का खिलौना बनाकर बच्चे रोज खेलते थे। यह खिलौना एक दिन बच्चों की जान ले लेगा, यह कभी सोचा भी नहीं था। इस घटना को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल इलाज से लेकर हर संभव मदद परिवार तक पहुंचाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। सिकरीगंज के पिड़री गांव में अधिकारी पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल किए। वहीं जिला अस्पताल में घायल बच्चे को देखने डीएम दीपक मीणा और एसएसपी राज करन नैय्यर पहुंचे। वहां डॉक्टर से मिलकर बच्चे की तबीयत के बारे में पूछा। इसके बाद पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर ढांढस बंधाया। जाने पूरा मामला सिकरीगंज पिड़री गांव में ईंट-भट्ठे के लिए गड्ढा खोदा गया है। जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ है। सोमवार अपराह्न करीब 3 बजे आर्यन तिवारी (8), उसकी बहन दीया तिवारी (6) और पड़ोस की अनुष्का गौंड (8) स्कूल से घर पहुंचे। इसके बाद तीनों खेलने के लिए गड्डे के किनारे चले गए। इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह गड्‌ढे में डूबने लगी। जिसे बचाने के लिए उतरे दोनों बच्चे भी डूब गए। काफी देर तक तीनों के घर नहीं आने पर परिजन ग्रामीणों के साथ बच्चों को ढूंढने निकले। तब तीनों बच्चे गड्‌ढे में मिले। आनन-फानन में बाहर निकालकर तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचने डाक्टरों ने दीया और अनुष्का को मृत घोषित कर दिया। वहीं आर्यन का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। दीया 2 बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी। पिता जितेन्द्र तिवारी शहर में रहकर सब्जी का व्यवसाय करते हैं। वहीं अनुष्का 3 भइयों के बीच में इकलौती थी। पिता विजय गौड़ बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। दोनों परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ खजनी शिल्पी कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को ग्राम चौकीदार के माध्यम से मिली। मौके पर पहुंचकर जांच की गई। पूछताछ में परिजनाें ने बताया कि तीनों बच्चे स्कूल से आने के बाद अक्सर मिट्टी का खिलौना बनाने के लिए गड्‌ढे के किनारे जाते थे। सोमवार को खेलते समय एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह गड्डे में डूबने लगी। अन्य दोनों उसे बचाने गए और डूब गए। आर्यन की हालत स्थिर है। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 12:36 am

अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा:डॉक्टर्स, वरिष्ठ नागरिक और मेधावी छात्रों का किया सम्मान

श्री अग्रसेन समाज सेवा समिति निर्माण नगर ने अग्रसेन जयंती का आयोजन किया। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में अग्रबंधु अपने परिवार के साथ शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश गुप्ता और मुख्य संरक्षक राजू अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी। शोभायात्रा के बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के डॉक्टर्स, वरिष्ठ नागरिकों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 12:36 am

सपा विधायक जाहिद की बीवी मामले में फैसला सुरक्षित:नाबालिग नौकरानी की मौत का मामला, सीमा बेग की हाईकोर्ट में है याचिका

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर में मिली नाबालिग घरेलू नौकरानी को लेकर उनकी बीवी सीमा बेग के खिलाफ लंबित मुकदमे की कार्यवाही रद्द करने की मांग में दाखिल अर्जी अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने सोमवार को सुनवाई पूरी होने पर दिया। मामले के तथ्यों के अनुसार 13 सितंबर 2024 को ज्ञानपुर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने विधायक जाहिद बेग व उनकी बीवी सीमा बेग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा आरोप लगाया कि नौ सितंबर 2024 को विधायक के घर एक बंद कमरे में एक नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध हालत में मिला था। इस घटना की जांच के दौरान अधिकारियों को पता चला कि एक अन्य नाबालिग लड़की उनके घर में घरेलू नौकरानी के रूप में काम कर रही थी। इस पर बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। घर से बरामद लड़की ने बताया कि वह पिछले दो साल से विधायक के घर में काम कर रही थी और मृत पाई गई लड़की भी उसके साथ ही काम करती थी। सीमा बेग ने मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी के आरोप में चल रहे इसी मुकदमे की संपूर्ण कार्रवाई रद्द करने की मांग करते हुए यह अर्जी दाखिल की है।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 12:13 am

कार भिड़ने पर भाजपा और कांग्रेस नेता के बीच मारपीट:कांग्रेस नेता को थाने लाई पुलिस, नेता बोले-हम लोग भाजपा कार्यकर्ता माफ किया

परेड चौराहे पर भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी व कांग्रेस नेता की कार में भिड़ंत होने के बाद दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। भाजपा नेता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर अभद्रता कर मारपीट का आरोप लगाया। मारपीट की जानकारी पर चंद मिनट में एकत्रित होकर भाजपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस कांग्रेस नेता को थाने ले आई। करीब दो घंटे तक हो–हल्ला के बाद कांग्रेस नेता के माफीनामा देने पर समझौता हुआ। कार यू-टर्न करने के दौरान हुई भिड़ंत भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि वह सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित जीएसटी के एक कार्यक्रम में शामिल होकर निकल रहे थे। जिस पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने उन्हें दक्षिण में आयोजित कार्यक्रम में भी चलने को कहा। जिस पर वह अपनी गाड़ी निकाल रहे थे। सोमदत्त प्लाजा के सामने कट के पास यू-टर्न कर रहे थे, तभी कांग्रेस के पूर्व पार्षद व कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष मो. इरफान की कार से उनकी भिड़ंत हो गई। भाजपा नेता का आरोप है कि इसके बाद कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने उनके साथ अभद्रता कर मारपीट की और गाड़ी से खींचा गया। भाजपा नेता ने मामले की जानकारी पार्टी कार्यालय में दी, जिस पर प्रमोद विश्वकर्मा, राघवेंद्र मिश्रा, वात्सेय त्रिपाठी, अभिनव दीक्षित, अनुपम मिश्रा, अवधेश सोनकर, अक्षय त्रिवेदी समेत तमाम भाजपा के नेता पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। मुकदमा लिखवाने को अड़े रहे भाजपाई हंगामे की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मारपीट करने वाले पूर्व पार्षद मो. इरफान को कोतवाली थाने में ले आई। इसके बाद भाजपाई भी थाने पहुंचे और करीब 2 घंटे से हो–हल्ला मचता रहा। भाजपा नेता ने बताया कि आक्रोशित साथी मुकदमा लिखवाने की मांग पर अड़े थे, लेकिन पूर्व पार्षद के माफीनामा दे दिया है। कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि एक्सीडेंट होने पर दोनों पक्ष में हाथापाई हो गई थी। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।

दैनिक भास्कर 23 Sep 2025 12:13 am

जीएसटी छूट के बाद नवरात्रि के पहले-दिन बाजारों में रौनक:जयपुर में व्यापारी बोलें- तीन हफ्तों से थी मंदी, त्योहारी रौनक की आज से हुई शुरुआत

22 सितंबर, सोमवार से नवरात्र की शुरुआत और जीएसटी में कटौती से जयपुर के बाजारों में त्योहारों सी रौनक रही। अन्य दिनों के मुकाबले बाजारों में चहल पहल ज्यादा रही। जहां पिछले दिनों बाजार में ग्राहकी कम थी, वहीं आज सुबह दुकान-शोरूम खुलने के साथ ही देर शाम तक बाजार ग्राहकों से त्योहार की तरह रोशन नजर आया। इससे व्यापारी भी खुश नजर आए। बाजारों में खाने पीने की चीजें, डेयरी प्रोडक्ट, कार, बाइक, टीवी के भावों में कमी से राहत मिली और लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान लोगों ने वाहनों की जमकर बुकिंग हुई। जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में चौपहिया और दोपहिया वाहन खरीदने के बाद लोगों पूजा-अर्चना करवाने पहुंचे। जयपुर के प्रमुख बाजारों में जौहरी बाजार, बापू बाजार, इंद्रा बाजार, राजापार्क, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, मानसरोवर और सांगानेर सहित शहर के कई बाजारों में त्योहारों से रौनक रही। ग्रॉसरी मॉल पर दिखी त्योहार सी रौनक जयपुर के ग्रॉसरी मार्केट में नवरात्रों के पहले दिन जीएसटी कटौती के चलते बड़ी संख्या में ग्राहक खरीददारी के लिए पहुंचे। ऐसे में काउंटरों पर लाइन नजर आई। ग्राहकों ने रोजमर्रा के सामन पर कीमतों में गिरावट पर खुशी जाहिर की। हालांकि कई दुकानों, मॉल और रेस्त्रां में जीएसटी दर कटौती से मिलने वाले लाभ की सूची चस्पा नहीं की गई है। हालांकि कुछ जगह बाजार इस कटौती को ग्राहकों को आकर्षित करने के बड़े मौके के रूप में इसे डिस्पले भी किया गया। घर का सामान खरीदने जगतपुरा निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया- बिस्किट की दरों में गिरावट आई है। जहां जो बिस्किट का पैकेट 10 रुपए का खरीदते थे वे अब 8रुपए से 9 रुपए में मिल रही है। वहीं जिस बिस्किट की कीमत 76 या 80 रुपए थी, वह 5 से 6 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं पनीर 77 या उससे ज्यादा का था उसमें 5 रुपए की गिरावट आई है। जीएसटी की कटौती से खरीददारी भी बढ़ी है।त्योहार की शुरुआत से ही बाजारों में रौनक बढ़ी है। मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर बड़ी संख्या में पूजा के लिए पहुंचे चोपहियां-दोपहिया वाहन जीएसटी कटौती से दोपहिया वाहन से लेकर कार के दामों में कमी आई है। छोटी और बड़ी कारों को बनाने वाली कंपनी खासकर मारुति, टाटा मोटर्स, टोयोटा और हुंडई मोटर्स ने अपनी कारों की कीमत कम करने की घोषणा की है, जो आज से लागू हो गई। पिछले कई दिनों से बाजार में रौनक नहीं देखी जा रही थी लेकिन अब जीएसटी की नई दर के कारण ग्राहक दुकानों पर आने लगे हैं और गाड़ियां बुक होने लगी है। जयपुर में नए वाहनों को खरीदने के बाद लोग अपने परिवार के साथ मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे। जहां नए वाहनों की पूजा अर्चना की गई। हजारों की संख्या में यहां दोपहिया और चौपहिया वाहनों की पूजा करवाई गई। स्कूटी खरीदने के बाद परिवार के साथ यहां पूजा करवाने आई हनी यादव ने बताया- वे कई दिनों से स्कूटी लेने का प्लान कर रही थी। ऐसे में जैसे ही जीएसटी छूट आज से लागू होने की जानकारी मिली तो नवरात्रि के पहले दिन ही अपनी पसंद की स्कूटी खरीदी है। उन्होंने बताया- जीएसटी छूट की वजह से पहले की कीमत से अब 7 से 8 हजार रुपए का डिफरेंस आ गया है। इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारी बोले- पिछले दो-तीन दिनों से थी मंदी, आज बाजार में त्योहार से रौनक जीएसटी में कटौती के बाद टीवी, फ्रीज, एसी के दाम में कमी देखी जा रही है। अलग-अलग मॉडल पर दाम के अनुसार लगने वाले जीएसटी की दरों में कटौती का लाभ, आम उपभोक्ता को मिलने लगा है। नवरात्रि के पहले दिन जयंती बाजार, राजापार्क सहित शहर के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और दुकानों, शोरूमों में सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की आवाजाही रही। टीवी व एसी में दस प्रतिशत की राहत मिली है। ऐसे में ग्राहक खुश है और व्यापारियों को भी कोई नुकसान नहीं है। इसका जीएसटी में इनपुट मिल जाएगा। कईयों ने खरीद कर ली और कईयों ने बुकिंग कराई है, ताकि आगामी दिनों में ले जा सके। इलेक्ट्रॉनिक आइटम विक्रेता मनमोहन पुरोहित ने बताया- पिछले तीन हफ्तों से सेल बिल्कुल डाउन हो गई थी। जब लोगों को जानकारी लगी थी कि जीएसटी कम होने वाली है। इसके चलते ग्राहकों ने भी अपने हाथ खिंच लिए थे, बाजार और स्टोर तक आना ही बंद हो गए थे। लेकिन आज नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी कटौती के चलते बाजार में चमक आई है। उम्मीद है ये दिवाली तर रहेगी। खरीददारों को भी फायदा हो रहा है। जहां जीएसटी 28% था वह 18% हो गया। बता दें कि केन्द्र सरकार ने 3 सितंबर को GST में कटौती का ऐलान किया था, जो आज से लागू हो गई है। अब केवल दो स्लैब 5% और 18% GST लगेगा। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया था।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:51 pm

25 हजार का इनामी गोतस्कर गिरफ्तार:बदायूं में मुठभेड़ के दौरान आरोपी और सिपाही घायल, तमंचा-कारतूस बरामद

बदायूं में सहसवान कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात एक वांछित गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी शकील अहमद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए। सिपाही आलोक कुमार को आरोपी की गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। घटना भीकमपुर रोड पर हुई, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल होकर गिर पड़ा। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों शमशेर, आमिर, बहारे आलम, ओमेंद्र और बाबू के साथ विभिन्न स्थानों पर गोकशी करता था। गोवंशीय पशुओं की बिक्री से प्राप्त रुपये आपस में बांट लेते थे। एसपी देहात ह्रदेश कठेरिया के अनुसार, आरोपी के खिलाफ गोकशी और आर्म्स एक्ट के कई मामले पहले से दर्ज हैं। घायल आरोपी और सिपाही दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह मामला 13 और 14 सितंबर को गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने के बाद दर्ज किया गया था। पुलिस पहले ही इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:46 pm

बागपत में पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव:बुलंदशहर का रहने वाला बालैनी में रहकर करता था नौकरी

बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र में एक पेड़ पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बुलंदशहर निवासी 50 वर्षीय धनपत के रूप में हुई। धनपत बालैनी में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। खेत में काम कर रहे किसानों ने पेड़ पर लटका शव सबसे पहले देखा। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ खेकड़ा रोहन चौरसिया के अनुसार शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:43 pm

लखनऊ के ऐशबाग मैदान में रामलीला शुरू:केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ, नारद मोह लीला का मंचन हुआ

लखनऊ के ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला मैदान में सोमवार को रामलीला का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंच से संबोधित करते हुए मजूमदार ने रामलीला की परंपरा और भारतीय संस्कृति के संरक्षण की सराहना की। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी समेत रामलीला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। आहत नारद अंत में भगवान विष्णु को श्राप देते हैं रामलीला की शुरुआत नारद मोह लीला से हुई। इस लीला में नारद जी के कठोर तप का वर्णन किया गया। कथानक में इन्द्रदेव द्वारा नारद की तपस्या भंग करने के प्रयास दिखाए गए। इसके लिए वरूणदेव, अग्निदेव और अन्य देवताओं को भेजा गया। कथा में ब्रह्मा जी के वरदान से नारद में अहंकार का जन्म होता है। भगवान विष्णु नारद का अहंकार भंग कर उन्हें वास्तविकता का बोध कराते हैं। अहंकार टूटने से आहत नारद अंत में भगवान विष्णु को श्राप देते हैं।कलाकारों के जीवंत अभिनय और आकर्षक मंच सज्जा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर आयु वर्ग के दर्शक इस भक्तिमय प्रस्तुति को देखकर भावविभोर हो उठे।रामलीला समिति ने बताया कि आगामी दिनों में राम जन्म, सीता स्वयंवर और रावण वध जैसी कथाओं का मंचन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:35 pm

बाराबंकी में खाई में गिरी कार:पिता-बेटी गंभीर घायल, लखनऊ से घर लौटते समय हादसा

बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर हुसैनाबाद के पास शाम 8:10 बजे यह घटना हुई। हैदरगढ़ के छत्रपति खेड़ा मजरे रामनगर के निवासी मिथिलेश और उनकी बेटी शिवानी गोस्वामी कार से लखनऊ से घर लौट रहे थे। स्विफ्ट डिजायर कार (UP 32 EK 5169) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार मिथिलेश और शिवानी दोनों घायल हो गए। दोनों इंगेजमेंट की तैयारियों के लिए लखनऊ गए थे। शिवानी की इंगेजमेंट अगले दिन होनी थी। घटना की सूचना मिलते ही लोनी कटरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उपनिरीक्षक शिवम तिवारी ने बचाव कार्य में मदद की। पुलिस और स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को त्रिवेदीगंज सीएचसी में भर्ती कराया। शिवानी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:29 pm

सागर में कुएं में डूबने से मां-बेटी की मौत:3 साल की बेटी गिरी, उसे बचाने 8 माह की गर्भवती मां ने लगाई थी छलांग

सागर के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम नेगुवां में कुएं में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, अनुमान है कि घटना तब हुई जब 3 साल की बेटी दुर्गा आदिवासी का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। उसे बचाने के लिए मां विनीता (28) पति रूपसिंह आदिवासी, जो 8 माह की गर्भवती थीं, कुएं में कूद गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। शाम को विनीता की सास सूरज रानी मवेशी चराने के बाद घर लौटी तो बहू और नातिन नहीं दिखाई दी। उन्होंने आसपास खोजबीन की और कुएं के पास जाकर दोनों के शव उतराते देखे। तुरंत गांव के अन्य लोगों को जानकारी दी गई। शाम करीब 5 बजे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए देवरी अस्पताल भेजा। देवरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि कुएं में डूबने से मां-बेटी की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतका का पति मक्का की रखवाली करने गया थामृतका का पति रूपसिंह आदिवासी गांव से करीब 10 किमी दूर स्थित ग्राम डुंगरिया में मक्का की रखवाली का काम करता है। वह मक्का की रखवाली करने के लिए खेत गया था। घटनाक्रम की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा। वहीं सास सूरजरानी आदिवासी मवेशी चराने के लिए गई थी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। जब सास घर लौटी तो घटना सामने आई।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:25 pm

अमरोहा की केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव, कर्मचारी भागे:पूरे शहर में फैला धुआं, लोगों के आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत

अमरोहा से बड़ी खबर है। सोमवार देर रात यहां गजरौला की वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में गैस रिसाव शुरू हो गया। कर्मचारी डरकर भागे। देखते ही देखते गजरौला की सड़कों पर धुआं फैल गया। शहरभर में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। गले और आंखों में जलन होने लगी। आनन-फानन में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर जमा हो गए। पुलिस-फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और गैस रिसाव को बंद करने की कोशिश कर रही है। देखिए 3 तस्वीरें... रात करीब साढ़े 10 बजे गैस रिसावजानकारी के अनुसार, इंडस्ट्रियल एरिया गजरौला में वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। यहां पेस्टिसाइड्स बनाए जाते हैं। रात साढ़े 10 बजे के आसपास फैक्ट्री में गैर रिसाव होने लगा। यह देख कंपनी में शाम की शिफ्ट में काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारी डर गए। कंपनी की फायर ब्रिगेड टीम गैस रिसाव को रोकने में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच नाईपुरा, अल्लीपुर, सुल्तान नगर, लक्ष्मी नगर, अतरपुरा, बसंत विहार और आसपास के मोहल्लों में लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। गजरौला की सड़कों पर धुआं छा गया। रास्ते से गुजर रहे लोग भी कुछ समझ नहीं पाए और गाड़ी को साइड में लगाकर खड़े हो गए। स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया और तुरंत कार्रवाई की मांग की। फैक्ट्री के गेट पर शहरवासी करीब एक घंटे तक खड़े रहे और हंगामा किया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और रिसाव बंद करने की कोशिश में लगी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद अधिकारी देर तक मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया। फैक्ट्री के आसपास का क्षेत्र सुरक्षित नहीं माना जा रहा, लोगों ने घरों से निकलने और मास्क लगाने की सलाह दी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड रिसाव को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी हुई है। शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। एडीएम गरिमा सिंह, एसडीएम धनौरा विभा श्रीवास्तव मौके पर मौजूद हैं। वहीं फैक्ट्री का पास दो 108 एम्बुलेंस और दो दमकल की गाड़ी है। एडीएम गरिमा सिंह ने बताया, केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव हो रही है। इसको रोकने का प्रयास किया जा रहा है। एनडीआरएफ टीम से बात हुई है। टीम आ रही है। फैक्ट्री में गैस रिसाव को लेकर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 108 एम्बुलेंस एमपी सुखवीर सिंह ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में गैस फैक्ट्री में रिसाव की सूचना पर आए है। हादसे की जानकारी पर 108-102 दोनों एम्बुलेंस आई है। ------------------------ ये भी पढ़ें.... एनकाउंटर के बाद शव घर पहुंचा तो नारे लगे:बुलंदशहर में काफिला निकाला, बोले- हमारा ठाकुर कैसा हो, बलराम जैसा हो गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर किए गए अनिल दुजाना गैंग के लीडर बलराम ठाकुर का शव पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को बुलंदशहर के जहांगीराबाद स्थित घर पहुंचा। यहां पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। शव गाड़ियों के काफिले और हुड़दंग, नारेबाजी के बीच घर लाया गया। आगे पुलिस की गाड़ी, फिर एंबुलेंस में शव और पीछे 4-5 वाहनों में समर्थक हुड़दंग-नारेबाजी करते हुए पहुंचे। कार के गेट पर खड़े होकर नारेबाजी की। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:22 pm

रामगंगा घाट पर हरिद्वार जैसी आरती शुरू:नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भीड़, रोज शाम 7 बजे होगा आयोजन

बरेली अब गंगा तट हरिद्वार की तर्ज पर रामगंगा आरती का गवाह बनेगा। नवरात्र के पहले दिन से अखिल भारत हिंदू महासभा ने इसकी शुरुआत कर दी है। शाम 7 बजे गुरुकुल से आए पंडित विधिविधान से आरती करेंगे। सैकड़ों भक्त हुए शामिल रामगंगा घाट पर पहली आरती का नजारा बेहद खास रहा। सैकड़ों भक्त दीप जलाकर गंगा आरती में शामिल हुए और जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। मां गंगा की आरती में पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप और बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि वह सरकार से रामगंगा घाट को स्थायी रूप से पक्का घाट बनाने का आग्रह करेंगे, ताकि यहां गंगा आरती को हरिद्वार जैसी पहचान मिल सके। अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि नवरात्र से शुरू हुई यह परंपरा अब लगातार चलेगी। उन्होंने कहा- “हर रोज शाम 7 बजे आरती होगी। सभी श्रद्धालु आकर मां गंगा का आशीर्वाद लें।”

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:22 pm

दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी को पीटा:मेरठ में पति ने चेहरे पर मारे मुक्के, परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया

मेरठ में अवैध संबंधों का विरोध जताने पर महिला पर हमला कर दिया गया। इस हमले में महिला के चेहरे पर गंभीर चोट आई। आरोपी मौके से फरार हो गया। महिला के पिता की तहरीर पर ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। फिलहाल महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी 29 सितंबर, 2024 को ब्रह्मपुरी निवासी सचिन से हुई थी। शादी के एक महीने बाद ही ससुराल पक्ष उसे कम दहेज लाने का ताना देकर परेशान करने लगा। ज्यादती बढ़ने लगी तो महिला ने विरोध जता दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि पति ने महिला को पीटना शुरु कर दिया। आये दिन मारपीट की जाने लगी। जैसे तैसे महिला अपने साथ हो रही मारपीट को झेलती रही। इस बीच उनके यहां एक के बाद एक दो बच्चे भी हो गए। लेकिन पति के व्यवहार में बदलाव आने के बजाए हालात और बिगड़ने लगे। एक दिन नशे में धुत होकर पति ने तीन साल के बेटे को पीट दिया। महिला ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस आरोपी सचिन को लेकर थाने आ गई लेकिन ससुराल पक्ष के मिन्नत करने पर उसने पति को छुड़ा लिया। कुछ दिन सब ठीक चला लेकिन फिर अचानक स्थिति बिगड़नी शुरु हो गई। महिला का आरोप है कि उसके पति के अन्य महिलाओं से भी संबंध हो गए। हाल ही में उसने अपने पति के कृत्यों का विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आया। इस मारपीट में महिला का चेहरा लहूलुहान हो गया। आरोपी सचिन मौके से भाग निकला। सूचना पर महिला के परिजन ससुराल आ गए और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया। उसी दिन महिला के पिता की ओर से तहरीर दी गई, जिस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरु कर दी।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:18 pm

वन विभाग को मिली बड़ी सफलता:करमडीया गांव में 30 हजार की अवैध साल लकड़ी जब्त, एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के करमडीया गांव में वन विभाग ने अवैध साल लकड़ी जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई की। उपवन मंडलाधिकारी पीसी मिश्रा और वन परिक्षेत्राधिकारी रामनारायण राम के निर्देश पर वन अमला मौके पर पहुंचा। टीम ने ग्रामीण पवन यादव के घर से 37 नग साल चिरान बरामद की। इस लकड़ी की बाजार कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई छापेमारी में वनपाल संजय श्रीवास्तव, मोनिका तिग्गा, सुरेश यादव और लक्ष्मी शंकर समेत अन्य वनकर्मी मौजूद थे। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग वनों की अवैध कटाई, अतिक्रमण और तस्करी पर कड़ी नजर रख रहा है। उपवन मंडलाधिकारी पीसी मिश्रा ने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप है। यह कदम जंगलों के संरक्षण की दिशा में एक स्पष्ट संदेश है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:17 pm

सहारनपुर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार:नानौता पुलिस और एएनटीएफ की कार्रवाई में 713 ग्राम स्मैक बरामद, लाखों रुपए बताई जा रही कीमत

सहारनपुर की नानौता पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रविवार शाम को बुंदूगढ़ पुलिया के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नकुड़ के घाटमपुत्र गांव निवासी तस्सव्वर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 713 ग्राम स्मैक बरामद की है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है। आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त था और युवाओं को नशे के जाल में फंसाता था। नानौता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यीय पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह और एएनटीएफ के उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह भी शामिल थे। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी सहारनपुर ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस का लक्ष्य युवाओं को नशे से दूर कर जीवन की मुख्यधारा में लाना है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:15 pm

नवरात्र के पहले दिन लाइन पार दुर्गा मंदिर में महाआरती:सैकड़ों दीपक और भजनों से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर

शारदीय नवरात्र के पहले दिन लाइन पार स्थित प्राचीन श्री दुर्गा माता मंदिर में रात को महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर के मुख्य प्रांगण और गलियों में सैकड़ों दीपक जलाए गए। रंग-बिरंगी लाइटों से पूरा परिसर जगमगा उठा। मंत्रोच्चार और भजनों की मधुर ध्वनि पूरे मंदिर परिसर में गूंजती रही। मंदिर की साज-सज्जा में विशेष झांकियां लगाई गईं। फूलों से की गई सजावट ने मंदिर की शोभा को बढ़ाया। मंदिर समिति ने सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए। मुख्य द्वार और गलियों में रोशनी की उचित व्यवस्था की गई। नवरात्रि के पहले दिन की इस आरती ने धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल बनाया। मंदिर समिति ने बताया कि नवरात्रि के बाकी दिनों में भी भजन संध्या, कथा और विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:14 pm

मेरठ के लोहियानगर में कूड़े के ढेर में लगी आग:स्थानीय लोगों को सांस लेने में तकलीफ, प्रशासन मौन

मेरठ के लोहियानगर में स्थित कूड़े के ढेर में सोमवार रात को आग लग गई। आग की लपटों और धुएं से पूरा इलाका प्रभावित हुआ। इस कूड़े के ढेर में पहले भी कई बार आग लग चुकी है। यह कूड़े का ढेर शहर की इनर रिंग रोड पर स्थित है। यह सड़क मेरठ विकास प्राधिकरण की है, लेकिन कूड़ा नगर निगम डलवाता है। नगर निगम की लापरवाही से यहां लगातार कूड़ा फेंका जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग से हवा जहरीली हो गई है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। लोगों का सवाल है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जैसी संस्थाएं होने के बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती। हाल ही में इनर रिंग रोड की बदहाली का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में कूड़े के ढेर की वास्तविक स्थिति दिखाई गई थी। इसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या शहर के लिए आपदा बन सकती है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:13 pm

अग्रसेन जयंती पर पेंड्रा में उत्साह:शोभायात्रा से लेकर मैराथन तक कई कार्यक्रम, रक्तदान शिविर भी लगा

पेंड्रा में अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अग्रसेन भवन से नगर के प्रमुख मार्गों तक शोभायात्रा निकाली गई। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। अग्रवाल और मारवाड़ी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह समिति के अध्यक्ष शारदा चरण पसारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रक्तदान शिविर शामिल थे। आदम निज़ाम परिवार ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को फलाहार कराया। जालान परिवार द्वारा स्वर्गीय प्रहलाद जालान की स्मृति में अग्र मैराथन का आयोजन किया गया। अग्रसेन चौक से शुरू हुई दौड़ में 120 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में पामगढ़ के चंद्र प्रकाश रात्रे प्रथम, अकलतरा के मनोज यादव द्वितीय और बिलासपुर के राजेश मरावी तृतीय रहे। महिला वर्ग में बलरामपुर की अंशुमाला बेग प्रथम, पतगवा की प्रीति सलाम द्वितीय और तारा सलाम तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को क्रमश: 5100, 3100 और 1100 रुपये की नगद राशि दी गई। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को आगे बढ़ाना और युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा गणेश जायसवाल, प्रमोद गोयल, मुकेश सुल्तानिया, विकास जालान, नितिन अग्रवाल सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शोभा यात्रा में ओम प्रकाश बंका, श्रवण जालान, शिव कुमार अग्रवाल, मामन चंद गोयल, सौरभ सुल्तानिया, दीपक गोयल, महेश बंका, राकेश सुल्तानिया, आनंद गोयनका, हर्ष गोयल, प्रमोद गोयल, संदीप अग्रवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष विकाश महलवाला, कोषाध्यक्ष विकाश जालान व रतन गोयनका, सचिव चारु अग्रवाल व मिहिर मित्तल, पत्रिका प्रभारी नितेश अग्रवाल, मीडिया एवं प्रचार प्रभारी सुमित जालान और रिशी पसारी सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:10 pm

मुरादाबाद के रामलीला मैदान में परशुराम संवाद:धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर के भव्य मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

मुरादाबाद के रामलीला मैदान में सोमवार को रामलीला का मंचन हुआ। श्री रामलीला मैनेजिंग कमेटी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। मंचन की शुरुआत 'सत्यमेव जयते, असत्य कभी टिकता नहीं' के संदेश से हुई। शाम को सबसे पहले भगवान परशुराम और श्रीराम के बीच संवाद प्रस्तुत किया गया। यह संवाद शौर्य, धैर्य और मर्यादा का संदेश देता है। इसके बाद जनकपुरी में धनुष यज्ञ का दृश्य दिखाया गया। श्रीराम ने भगवान शिव का धनुष तोड़ा। इस दृश्य पर पूरे पंडाल में जयघोष गूंज उठा। धनुष टूटने के बाद सीता स्वयंवर का प्रसंग दिखाया गया। माता सीता ने श्रीराम को वरमाला पहनाई। रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में भक्त और दर्शक मौजूद थे। सभी ने श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कलाकारों की अभिनय शैली और संवाद अदायगी ने दर्शकों को प्रभावित किया। आयोजकों के अनुसार आने वाले दिनों में रामायण के अन्य प्रसंग भी मंचित किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:09 pm

पन्ना में वन विभाग ने खेत से किसान को उठाया:पेड़ काटने का झूठा आरोप लगाया, परिजन और ग्रामीण कलेक्टर आवास पहुंचे

पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे गांव मनोर में स्थानीय किसान रघुनाथ खेत में सफाई कर रहे थे। इस दौरान वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। वन विभाग ने रघुनाथ पर पेड़ काटने का आरोप लगाया है। स्थानीय निवासी ललित आदिवासी के अनुसार, रघुनाथ केवल छोटे-छोटे झाड़ साफ कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासी और परिजन पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण रात में कलेक्टर आवास पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में खेत में कोई कटा हुआ पेड़ नहीं मिला। इसके बावजूद वन विभाग ने रघुनाथ को हिरासत में रखा। इससे नाराज ग्रामीण और परिजन 22 सितंबर की रात करीब 9 बजे ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर कलेक्टर आवास पहुंचे। कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन सूचना मिलते ही पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा और तहसीलदार अखिलेश प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर आए। उन्होंने ग्रामवासियों और परिजनों को समझाया। ग्रामवासियों ने अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी। कलेक्टर सुरेश कुमार ने आवास से बाहर आकर परिजनों से मुलाकात की और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:07 pm

मां काली के दर्शन को मंदिरों में लगी भीड़, VIDEO:झांसी में पांच हजार लोगों ने की आरती, बोले-हर साल रहता है दुर्गा पूजा का इंतजार

झांसी में नवरात्र के पहले दिन बुंदेलखंड में प्रसिद्ध खटीक मोहल्ले की मां काली के पहले दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसे जहां से दीदार का मौका मिला वह वहीं, खड़ा होकर पट खुलने का इंतजार करता दिखा। जैसे ही पंडाल के पट खुले तो हजारों लोगों ने एक साथ काली-काली जय मां काली का उद्घोष शुरू कर दिया। पहली आरती की तस्वीरें देखें... बता दें कि झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ले (खटकयाना) में कई दशकों से माता काली की प्रतिमा सजाई जाती है। पंडाल सजाने से लेकर विसर्जन तक, सभी जिम्मेवारी खटीक समाज ही उठाता है। ऐसी मान्यता है कि यहां की काली माता से जो भी मनोकामना की जाए वह पूरी जरूर होती है। ऐसे में यहां भक्तों का तांता भी लगता है। नवरात्र की शुरूआत के पहले दिन माता काली की मूर्ति लाने के लिए ही हजारों की संख्या में युवा पहुंचे थे, जिसके बाद ढोल-नगाड़ों की धुन पर माता काली को पंडाल में स्थापित किया गया। सोमवार को यहां नवरात्र की पहली आरती होनी थी। रात 8.30 बजे आरती का समय निर्धारित था लेकिन, भक्त दर्शन को इतने आतुर थे कि एक घंटे पहले ही पंडाल के बाहर खड़े हो गए। वहीं, आरती का समय होते-सैंकड़ों की संख्या हजारों तक पहुंच गई और पहले दिन की पहली आरती में लगभग पांच हजार श्रद्धालु शामिल हुए। बता दें कि अब दिन आगे बढ़ने के साथ ही भक्तों की संख्या बढ़ती जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 11:03 pm

छत्तीसगढ़ में OBC के लिए बड़ी पहल:स्थानीय चुनावों में 50% आरक्षण, शिक्षा-रोजगार पर विशेष ध्यान

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ने कोरबा जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सर्वेक्षण की समीक्षा की। आयोग के अध्यक्ष आरएस विश्वकर्मा ने कहा कि ओबीसी वर्ग के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। आयोग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ओबीसी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण व्यवस्था पर काम कर रहा है। साथ ही आर्थिक-सामाजिक सुधार कार्यों का जायजा ले रहा है। सरकारी योजनाओं से वंचित जातियों की पहचान भी की जा रही है। ओबीसी वर्ग के लिए बने अलग मंत्रालय और विभाग आयोग ने ओबीसी वर्ग के लिए अलग मंत्रालय और विभाग बनाने की सिफारिश की है। सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण पर विशेष जोर दिया गया है। स्कूली छात्रों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए हैं। ओबीसी को पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में 50% आरक्षण विश्वकर्मा ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास के आधार पर मिलने वाली योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। छात्रावास की समस्या के समाधान के लिए करोड़ों रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में ओबीसी को 50 प्रतिशत तक आरक्षण देने का निर्णय लिया है। यह फैसला पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के पहले प्रतिवेदन के आधार पर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:55 pm

रतलाम में सियार का छह लोगों और बकरियों पर हमला:घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया; ग्रामीणों ने तलाश कर सियार को मार गिराया

रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ी और भदवासा में जंगली जानवर ने आधा दर्जन लोगों व बकरियों पर हमला कर दिया। हमला खेतों में काम कर रहे लोगों पर हुआ है। रात में ग्रामीणों ने जानवर की तलाश कर उसे मार दिया। हमला करने वाला जानवर सियार बताया जा रहा है, जिसने गाय, भैंस और बकरी पर भी हमला किया, जिनका अभी उपचार नहीं हुआ है। घटना सोमवार शाम 6 से 7 बजे के बीच की है। गांव सिखेड़ी में कुछ लोग खेत में थे। तभी एक जानवर ने उन पर हमला कर दिया। जैसे-तैसे उन्होंने शोर शराबा कर अपनी जान बचाई। इसके बाद सियार जैसे दिखने वाला जानवर खेतों के रास्ते गांव भदवासा की तरफ गया। इस दौरान जो बीच में आता गया, उस पर वह हमला करता चला गया। दोनों गांवों के ग्रामीणों को इस बात की जानकारी ली तो जानवर को तलाशने में जुटे। वहीं घायलों को तुरंत नामली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार कर रात में रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। हालांकि गंभीर रूप से कोई घायल नहीं है। लेकिन 48 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। यह लोग हुए घायललक्ष्मण (50) पिता मांगीलाल जाट, कंचन (45) पति लक्ष्मण जाट, मंजू (52) पति कैलाश तीनों निवासी सिखेड़ी एवं शाहिद (27) पिता शेर खां, रवीना (12) पिता भंवर लाल, रमेश शर्मा (60) घायल हो गए। 7 से 8 बकरियों को भी अपना निशाना बनाया। रात में तलाश कर मारादोनों गांवों में जंगली जानवर के हमले की खबर आग की तरह फैली। नामली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। भदवासा के ग्रामीणों ने रात में ही हमला करने वाले जानवर की तलाश किया। एक स्थान पर मिलने पर लोगों ने उसे लाठियों से पीट-पीट कर मार दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उसे नहीं मारते तो वह राह चलते कई लोगों पर हमला कर सकता था। नामली थाना प्रभारी रमेश कोहली ने बताया कि सिखेड़ी व भदवासा के बीच खेतों के रास्ते पर जो भी आया, उस पर सियार ने हमला किया है। 6 लोग घायल थे, जिनका प्राथमिक उपचार कर रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। ग्रामीणों ने सियार को मार दिया है। सियार के हमले घायल ग्रामीण

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:46 pm

रायबरेली में मंत्री का DFO-CDO ने फोन नहीं उठाया:5 मिनट बाद कॉलबैक आया, बोले- टॉयलेट में था; VIDEO में देखिए रियलिटी चेक

मंत्री राकेश सचान सोमवार को रायबरेली पहुंचे। वे जिले के प्रभारी मंत्री हैं। मंत्री के सामने अफसरों के फोन न उठाने की शिकायतें सामने उठीं। आरोप लगा कि CDO अर्पित उपाध्याय और DFO मयंक अग्रवाल फोन नहीं उठाते और न ही आसानी से मिलते हैं। मंत्री ने रियलिटी जानने के लिए DFO मयंक अग्रवाल और CDO अर्पित उपाध्याय को फोन मिला दिया। लेकिन दोनों अफसरों का CUG फोन रिसीव नहीं हुआ। मंत्री के बगल बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ने भी अफसरों को फोन मिलाया। लेकिन किसी का फोन नहीं उठा। इस पर मंत्री राकेश सचान मुस्कुराते हुए बोले- अध्यक्ष जी, यह तो बहुत गंभीर बात है। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मंत्री ने कहा- हम लोग भी अगर व्यस्त रहते हैं। फोन नहीं उठा पाते। इसके बाद में जितने भी मिस्डकॉल होते हैं। उन नंबरों को घुमाते हैं। करीब 5 मिनट बाद DFO मयंक अग्रवाल का कॉल बैक आया। उन्होंने मंत्री से कहा- टॉयलेट में था, इसलिए फोन नहीं उठा पाया। पहले पढ़िए मंत्री और DFO के बीच क्या बातचीत हुई? डीएफओ- जी सर। मंत्री- कहां हो आप। सो रहे थे क्या? डीएफओ- सर टॉयलेट गए थे। मंत्री- ओके, अभी कहां हैं, घर में? डीएफओ- सर। मंत्री- देखिए, बहुत गंभीर शिकायते हैं। उसमें भी आप टेस्ट में फेल हो गए। हमारा फोन भी नहीं उठाया आपने। यही शिकायत हुई थी कि उनको फोन मिलाइए तो फोन उठाते ही नहीं। न तो बात करते हैं। डीएफओ- सर डेढ़ महीने पहले ही चार्ज लिया। मंत्री- डेढ़ महीने पहले चार्ज लिया तो क्या हुआ। थे तो आप रायबरेली में ही। सुधार करिए आप इसका। डीएफओ- जी सर। मंत्री- आप यहां के अधिकारी हो, और मीडिया के लोग आम लोग आप से मिलने आए तो आप मिलो ही न। यह तो गंभीर बात है। डीएफओ- कौन मिलने आया था? मंत्री- ये हैं दैनिक भास्कर के पत्रकार, आप से मिलने गए आप मिले ही नहीं। न तो फोन उठाया। डीएफओ- सर यह लोग झूठ बोल रहे हैं। ऐसा नहीं होता कि किसी का फोन नहीं उठाता। मंत्री- आप लोग अधिकारी हैं और सबकी सुने। आज ही डीएम को पत्र लिखता हूं। सभी अधिकारियों से बात करें कि जो मामला हल करने लाया हो उसे हल करें। नहीं तो जनता से मना करें कि यह काम नहीं हो पाएगा। डीएफओ- सही बात है सर फोन तो उठाना ही चाहए। मंत्री- हंसते हुए। हमें भी अब बता रहे हो फोन उठाना चाहिए। अब आगे से ऐसा नहीं हो। सुधार लाइए। डीएफओ- जी सर। मंत्री ने बताया कि नवरात्रि से नई जीएसटी दरें लागू होंगी। रोजमर्रा की जरूरत और खाने-पीने की चीजों पर सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं और दवाओं पर भी कर घटाकर बेहद कम कर दिया गया है। ............................... ये खबर भी पढ़ें... यूपी में जाति लिखने पर वाहनों का चालान होगा:FIR में आरोपी की जाति भी नहीं लिखी जाएगी, जातिगत रैलियों पर भी रोक यूपी सरकार ने जातीय भेदभाव रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब पुलिस रिकॉर्ड, नोटिस बोर्ड और गिरफ्तारी मेमो में आरोपी की जाति का जिक्र नहीं किया जाएगा। खास बात यह है कि आरोपी के पिता के नाम के साथ अब माता का नाम भी दर्ज किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:46 pm

नवरात्रि में बगलामुखी मंदिर में पुजारी और पुलिस में विवाद:बेरीकेट्स से निकलने को लेकर कहासुनी, इधर, शक्ति पर्व का कार्यक्रम हुआ

आगर मालवा के प्रसिद्ध मां बगलामुखी माता मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन पुजारी और पुलिस के बीच विवाद हो गया। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए कुछ स्थानों पर बेरीकेड्स लगाए हैं। इसी दौरान मुख्य पुजारी परिवार के पंडित और पुलिस के बीच बेरीकेट्स से निकलने को लेकर विवाद हो गया। यह घटना श्रद्धालुओं के सामने करीब 30 मिनट तक चली। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक अनिल मालवीय मौके पर पहुंचे। उन्होंने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में पंडित एकत्र हो गए। वे व्यवस्था में सुधार की मांग करने लगे। पंडितों का कहना था कि जो अधिकारी पुजारियों को नहीं पहचानते, उन्हें हटा देना चाहिए। वहीं निरीक्षक मालवीय ने बताया कि घटना से पहले एक व्यक्ति ने प्रतिबंधित क्षेत्र से प्रवेश किया। कर्मचारी के टोकने पर उसने उचित जवाब नहीं दिया। इसके बाद वहां से आवाजाही बंद कर दी गई थी। मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन, पूजन और हवन के लिए पहुंच रहे हैं। शक्ति पर्व में ऊंचा मंदिर बैठी मैया भजन गाया प्रदेश संस्कृति विभाग ने शारदीय नवरात्रि पर मां बगलामुखी माता मंदिर नलखेड़ा में शक्ति पर्व का आयोजन किया। सोमवार शाम 6:30 बजे से शुरू हुए इस प्रदेश स्तरीय महोत्सव में कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। आगर मालवा की रागिनी मालवीय ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने गणेश वंदना के साथ मां बगलामुखी और अंबे मां की स्तुति के भजन प्रस्तुत किए। भजनों में 'ऊंचा मंदिर बैठी मैया' और 'जग की रखवाली करने वाली' जैसे भक्तिगीत शामिल थे। नटराज अकादमी, भोपाल के कलाकारों ने मां दुर्गा के नौ रूपों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। नाटिका में रक्तबीज वध की कथा को सेमी क्लासिकल और फ्री स्टाइल नृत्य के माध्यम से दर्शाया गया। कथा में मां काली द्वारा रक्तबीज का वध कर बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति इंदौर के संतोष अग्निहोत्री और उनके साथियों की रही। उन्होंने गणेश वंदना से लेकर शिव वंदना तक कई भक्तिगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन संगीतमय श्लोक और संकीर्तन के साथ हुआ। कार्यक्रम में एसडीएम सर्वेश यादव, एसडीओपी देव नारायण यादव, थाना प्रभारी नागेश यादव और नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:46 pm

जबलपुर शहर की सड़कें दशहरा से पहले होंगी दुरुस्त:सड़कों की मरम्मत से लेकर त्योहारी तैयारियों तक, आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम जबलपुर में कार्यों की पारदर्शिता और कसावट लाने के उद्देश्य से निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने विभाग प्रमुखों के साथ बैठक करके कामों की प्रगति की समीक्षा की और कई सख्त निर्देश जारी किए। उनका खास ध्यान ऐसे कामों पर है, जिनसे आम जनता को सीधे तौर पर राहत मिल सके। नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि सभी काम पूरी तरह से परफेक्ट होने चाहिए। उन्होंने दशहरा से पहले शहर की सभी सड़कों को ठीक करने और जहां-जहां खुदाई हुई थी, उन जगहों की मरम्मत को भी अच्छी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को उन सड़कों की सूची भी मांगी है, जो अभी पांच साल की गारंटी अवधि में हैं। इन सड़कों की मरम्मत उन्हीं ठेकेदारों से करवाई जाएगी, जिन्होंने इन्हें बनाया था। आयुक्त ने चेतावनी दी है कि काम में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी। त्योहारों की तैयारियों पर फोकस नगर निगम आयुक्त ने सिर्फ सड़कों पर ही ध्यान नहीं दिया, बल्कि आने वाले त्योहारों की तैयारियों पर भी जोर दिया है। उन्होंने दशहरा चल समारोह के रास्तों को समतल करने, बेहतर रोशनी और साफ-सफाई की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने नवरात्रि के दौरान भी लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभागों को आपस में तालमेल बनाकर काम करने को कहा है। निगम की आय बढ़ाने के लिए आयुक्त ने राजस्व से जुड़े मामलों पर भी गंभीरता दिखाई है। उन्होंने फायर, भवन और कॉलोनी सेल में लंबित एनओसी और नक्शा स्वीकृति के मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने नामांतरण और नई संपत्तियों को दर्ज करने जैसे कामों में भी तेजी लाने को कहा है, ताकि निगम की आय बढ़ सके।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:45 pm

गाजियाबाद में निकली राम बारात:देवी-देवताओं की झांकियां देखने के लिए लगी भीड़, लोगों ने फूल बरसाए, मोबाइल से VIDEO बनाया

गाजियाबाद में सोमवार रात में धूमधाम से राम बारात निकाली गई। कलाकार नाचते गाते आगे बढ़ रहे हैं। राम बारात को देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आये। सड़क के किनारे खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। यहां पर अलग-अलग झांकियां सजाई गईं। बारात हापुड़ मोड़ से शुरू होकर घंटाघर पर जाकर खत्म होगी। शहर में अलग-अलग स्थानों से निकली राम बारात पर लोगों ने फूल बरसाए। इसमें बड़ी सुंदर-सुंदर डोले देखने को मिले।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:44 pm

जीएसटी में दो स्लैब की नई व्यवस्था:जबलपुर में व्यापारियों ने मनाया उत्सव, मंत्री बोले- आम लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

जबलपुर में 'बचत जीएसटी उत्सव' मनाया गया। महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जीएसटी स्लैब में कटौती का निर्णय देशहित में लिया है। अब जीएसटी में केवल दो ही स्लैब रखे गए हैं, जिससे घर-परिवारों में उत्सव का माहौल है। लोग लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे थे और अब आवश्यक घरेलू सामान की खरीदारी पर सीधा लाभ महसूस करेंगे। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा, पूरे देश में उत्सव का माहौल है। आज घर-घर में खुशियां हैं। कांग्रेस भले ही सवाल उठा रही हो, लेकिन आजाद भारत के इतिहास में इतनी बड़ी छूट किसी सरकार ने पहले कभी नहीं दी। कांग्रेस को देश में होने वाली अच्छी चीजों का विरोध करना ही आता है। मंत्री राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। सांसद आशीष दुबे ने भी व्यापारियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। व्यापारी वर्ग ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले का खुले दिल से स्वागत किया और कहा कि इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और व्यापार को भी गति मिलेगी। जबलपुर में बचत जीएसटी उत्सव का रंग दिखा और व्यापारी से लेकर आम लोग तक इस फैसले से बेहद खुश नजर आए।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:44 pm

मऊगंज में ट्रैक्कर की टक्कर से दो मजदूर घायल:एक रीवा रेफर, सीधी से बाइक से नईगढ़ी अपने घर जा रहे थे

मऊगंज के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में रामपुर गांव के पास सोमवार रात करीब 9 बजे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूर घायल हो गए। दोनों बीएसएनएल का काम करके सीधी से लौट रहे थे। हादसे में बाइक चालक केशव प्रसाद केवट (45) और उनके साथी राजमणि केवट (66) घायल हो गए। दोनों रोझऊ टोला भीर के रहने वाले हैं। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया गया। डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार किया। राजमणि केवट की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया। केशव प्रसाद का इलाज नईगढ़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:37 pm

खरगोन में महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज की शोभायात्रा:भजन-कीर्तन और आनंद मेले के साथ समारोह का समापन; रक्तदान शिविर भी हुआ

खरगोन में अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर सोमवार को शोभायात्रा का आयोजन किया। सीता मंगल भवन से शाम 8 बजे शुरू हुई यात्रा में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। शोभायात्रा में भजन-कीर्तन के साथ महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मांगलिक भवन पहुंची। मार्ग में जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। यात्रा रात 9:30 बजे संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। महोत्सव में आनंद मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मांगलिक भवन में आयोजित समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बसंत अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, गजानंद गोयल, राकेश जैन समेत अग्रवाल समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:33 pm

मोहम्मद खत्री को मिला 'मास्टर ऑफ द बेस्ट क्राफ्ट’ अवॉर्ड:उज्बेकिस्तान के कोकन इंटरनेशनल हैंडीक्राफ्ट फेस्टिवल में बाग प्रिंट को वैश्विक पहचान

मध्यप्रदेश की शान और भारत की पारंपरिक विरासत बाग प्रिंट ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना लोहा मनवाया है। धार जिले के युवा शिल्पकार मोहम्मद खत्री ने उज्बेकिस्तान के ऐतिहासिक शहर कोकन में 19 से 21 सितंबर तक आयोजित इंटरनेशनल हैंडीक्राफ्ट फेस्टिवल-2025 में अपनी अद्भुत कारीगरी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस महोत्सव में 70 देशों के 278 मास्टर क्राफ्ट्समैन शामिल हुए थे, जिनमें भारत से केवल दो ही शिल्पकारों का चयन हुआ। फरगना रीजन के गवर्नर ने दिया सम्मान महोत्सव में मोहम्मद खत्री को उनकी उत्कृष्ट बाग प्रिंट कला और परंपरा को संजोने के लिए ‘मास्टर ऑफ द बेस्ट क्राफ्ट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें उज़्बेकिस्तान के फरगना रीजन के गवर्नर खैरुल्लो बोज़ारोव ने प्रदान किया। विदेशी फैशन डिजाइनर्स और कला समीक्षकों ने खत्री की बाग प्रिंट कला को “सस्टेनेबल टेक्सटाइल का भविष्य” बताया। उन्होंने माना कि बाग प्रिंट वैश्विक फैशन में नई दिशा देने वाली कला है। पहले भी दुनिया को दिखाई कला की ताकत मोहम्मद खत्री इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। वर्ष 2017 में उन्हें बैंकॉक में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर क्रिएशन अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं, मलेशिया के कुआलालम्पुर इंटरनेशनल क्राफ्ट्स फेस्टिवल में भी उन्होंने बाग प्रिंट की अनूठी परंपरा को दुनिया के सामने पेश किया। देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भी उनकी कारीगरी लगातार दर्शकों का दिल जीतती रही है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:31 pm

ACS की बैठक में इंदौर की खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा:जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के लचर रवैये के लगाए आरोप; मेयर ने खराब रोड पर जताई नाराजगी

इंदौर में सोमवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (ACS) अनुपम राजन ने रेसीडेंसी में संभाग के सभी कलेक्टर, प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। खास बात यह कि बैठक में जनप्रतिनिथियों ने शहर की खस्ताहाल सड़कों और अधिकारियों के लचर रवैये की शिकायत की। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने खराब सर्विस रोड सहित अन्य मुद्दों को लेकर अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जताई। इसके साथ ही कहा कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो। मेयर ने कहा कि शहर की विकास से जुड़ी एजेंसियों और विभागों की लापरवाही के कारण शहर की सड़कें और सर्विस लेन खराब हुई है। डेवलपमेंट राशि मिलने के बावजूद काम शुरू नहीं हुए हैं इन्हें पूरा किया जाएं। मेयर का कहना था कि अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी समझना चाहिए। जिस तरह का स्टाफ इंदौर को चाहिए उसकी कमी है। शहर में चार सुपरिटेंडेंट की पोस्ट हैं। इनमें से एक अधिकारी 29 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। 13 डिप्टी कमिश्नर की पोस्ट हैं लेकिन एक भी नहीं है। मेयर ने एसीएस को कहा कि जनता के प्रति जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की है। जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की समस्याएं सही स्थान पर पहुंचे ये हमारी जिम्मेदारी है। मेयर ने कहा कि चौराहे पर जो निर्माण होने थे, वे पूरे हो गए। चौराहे पर ट्रैफिक सुचारू हो इसलिए अधिकारियों को कहा कि कोई बेहतर प्लानिंग सही समय पर उसे लागू करें। वे कर पा रहे हैं या नहीं, इसके लिए जिम्मेदारी तय करें। जो नहीं कर पा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें। मेयर ने बायपास की खराब सड़कों को लेकर कहा कि एनएचआई के अधिकारियों को कहा था कि यह विभाग की जिम्मेदारी थी कि उसे रोज ठीक करना था। अप्रैल और मई में मीटिंग की थी लेकिन नहीं किया। यह ठीक होगा यह एक अलग मुद्दा है लेकिन जो दोषी अधिकारी हैं, उन पर कार्रवाई होना चाहिए। बैठक में एसीएस ने अधिकारियों से पूरे संभाग में चल रही शासन की योजनाओं और विकास कामों की जानकारी ली। इस दौरान कमिश्नर डॉ. सुदाम खाड़े ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूरे संभाग की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में मिले सुझावों और शिकायतों को अपर मुख्य सचिव ने बेहद गंभीरता से लिया है। साथ ही सभी शिकायतों के निराकरण के लिए शासन स्तर पर योजना तैयार करने की बात कही है। बैठक में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मालिनी गौड, मधु वर्मा, अर्चना चिटनीस, मंजू दादू, नीना वर्मा, कालू सिंह,राजकुमार मेव, केदार डाबर, झूमा सोलंकी, छाया मोरे, कंचन तन्वे, नारायण पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर्स और जिला पंचायतों के सीईओ सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:21 pm

नक्सलियों ने शांति वार्ता से इनकार किया:कहा-हथियार नहीं छोड़ेंगे, क्रांतिकारी पार्टी बनी रहेगी; वायरल प्रेस नोट से उनका कोई लेना-देना नहीं

नक्सलियों की केंद्रीय समिति और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने शांति वार्ता की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। सोमवार को जारी संयुक्त प्रेस नोट में दोनों संगठनों ने स्पष्ट किया कि वे हथियार नहीं छोड़ेंगे और शांति वार्ता में शामिल नहीं होंगे। केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि अभय के नाम से पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू ने पत्र जारी किया था। यह सोनू का व्यक्तिगत फैसला है। केंद्रीय समिति का इससे कोई लेना-देना नहीं है। नक्सलियों का कहना है कि बसवा राजू द्वारा शांति वार्ता के लिए किए गए प्रयासों को गलत तरीके से पेश किया गया है। उनका मानना है कि शांति वार्ता पर संगठन के भीतर मत जानने का प्रयास संगठन में विभाजन ला सकता है। तीन पन्नों के प्रेस नोट में नक्सलियों ने स्पष्ट किया कि हथियारबंद संघर्ष को छोड़ना उनकी क्रांतिकारी पार्टी को संशोधनवादी पार्टी में बदलने जैसा होगा। इस तरह उन्होंने एक बार फिर शांति वार्ता की संभावनाओं को नकार दिया है। नक्सलियों की केंद्रीय समिति ने प्रेस नोट में लिखा हमारी पार्टी का पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड सोनू द्वारा अभय के नाम से 17 सितंबर से मीडिया में जारी किया गया प्रेस नोट और ऑडियो फाइल पूरी तरह से उनका व्यक्तिगत निर्णय है। इस बयान में कहा गया था कि माओवादी संगठन बदलती परिस्थितियों को देखते हुए हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला ले रहा है। सोनू ने यह भी दावा किया था कि यह फैसला पार्टी के शहीद महासचिव बसव राजू द्वारा की गई शांति वार्ता की कोशिशों का हिस्सा है। लेकिन अब माओवादी केंद्रीय समिति, पोलित ब्यूरो, और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) ने साफ कर दिया है कि यह प्रेस विज्ञप्ति पार्टी की ओर से नहीं है, और वे इसे पूरी तरह खारिज करते हैं। बयान में कहा गया है कि कामरेड सोनू का यह फैसला उनका निजी विचार है। हमारी पार्टी, उसकी केंद्रीय समिति और सभी यूनिट्स इस बयान की कड़ी निंदा करती हैं और इससे पूरी असहमति जताती हैं। सरेंडर करने को लेकर प्रेस नोट और ऑडियो हुआ था वायरल 17 सितंबर को सेंट्रल कमेटी मेंबर अभय के नाम से एक प्रेस नोट वायरल हुआ था। उसमें लिखा था कि पार्टी फिलहाल अस्थायी तौर पर हथियारबंद संघर्ष को रोकने और शांति वार्ता के लिए तैयार है। वे सरकार से गंभीर और ईमानदार पहल की उम्मीद कर रहे हैं। 2024 से चल रहे अभियान में पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ों का सामना किया है, जिसमें दोनों ओर से नुकसान हुआ है। इसी पृष्ठभूमि में पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि एक महीने तक सरकार से संवाद की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए और कैद माओवादी नेताओं को भी वार्ता में शामिल करने का अवसर दिया जाए। इसके साथ ही एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें भी खुद को नक्सली लीडर अभय बताकर शांति वार्ता की बात कही गई थी। शाह ने कहा था- मार्च 2026 तक देश से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद 24 अगस्त 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की बात कही थी। छत्तीसगढ़ के रायपुर में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा के बाद उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ रुथलेस रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। शाह के डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं। लगातार बड़े नक्सली लीडर मारे जा रहे गरियाबंद में मारे गए 5 करोड़ के इनामी नक्सली बीते गुरुवार को ही गरियाबंद जिले में जवानों ने एनकाउंटर में डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली को मार गिराया था। सभी के शव हेलीकॉप्टर से गरियाबंद लाए गए। मोडेम बालकृष्ण ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव था। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र के मटाल पहाड़ी का है। मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। सेंट्रल कमेटी सदस्य मनोज उर्फ ​​मोडेम बालाकृष्णन, ओडिशा स्टेट कमेटी सदस्य प्रमोद उर्फ ​​पांडू, ओडिशा स्टेट कमेटी सदस्य विमल उर्फ ​​मंगन्ना समीर, PPCM रजीता शामिल हैं। इसके साथ ही टेक्निकल टीम PPCM अंजली, SDK ACM सीमा उर्फ ​​भीमे, ACM विक्रम, डिप्टी कमांडर उमेश और बीबीएम डिवीजन PM बिमला शामिल हैं। इनपर छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार ने 5 करोड़ 22 लाख का इनाम घोषित किया था। 5 महीने पहले भी कही थी शांति वार्ता की बात नक्सलियों के केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने 5 महीने पहले भी एक पर्चा जारी किया था। अभय ने लिखा कि, पिछले 15 महीनों में उनके 400 साथी मारे गए हैं। अगर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन रुकती है, तो हम शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। इस पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि हमारी सरकार किसी भी प्रकार की सार्थक वार्ता के लिए तैयार है। बशर्ते इसके लिए कोई शर्त न हो। नक्सली वास्तव में मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं तो उन्हें वार्ता की शर्तों को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट करना होगा। शर्मा ने कहा था कि वार्ता का स्वरूप ISIS जैसी किसी कट्टरपंथी विचारधारा की तर्ज पर नहीं हो सकता। अगर कोई चर्चा करना चाहता है, तो उसे भारतीय संविधान की मान्यता स्वीकार करनी होगी। संविधान को नकारते हैं और समानांतर व्यवस्था थोपने की कोशिश करते हैं, तो वार्ता का कोई औचित्य नहीं रहता। नक्सलियों के इतिहास के बारे में जानिए जानिए कब छत्तीसगढ़ में किस घटना में कितने जवान शहीद हुए... पिछले 25 सालों में बस्तर में पुलिस और नक्सलियों के बीच कुल 3366 से ज्यादा मुठभेड़ हुईं। अलग-अलग घटनाओं में 1324 जवानों की शहादत हुई है, जबकि, फोर्स ने 1510 से ज्यादा नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है। साल 2022-23 के बाद से बस्तर की परिस्थितियां बदली हैं। पिछले 2 से ढाई सालों में 88 जवान शहीद हुए हैं। इनमें ज्यादातर जवान IED ब्लास्ट की चपेट में आए हैं। 2007 में 200 जवानों ने दी कुर्बानी बस्तर में साल 2007 में नक्सलियों ने रानी बोदली में सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया था। इस घटना में जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। नक्सलियों से लड़ते हुए जवानों की गोलियां खत्म हो गई थी, जिसके बाद नक्सली कैंप में घुसे और पेट्रोल बम दागना शुरू कर दिए थे। इस घटना में 55 जवान शहीद हुए थे। जगह-जगह लाशों के ढेर थे। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद यह बस्तर की पहली सबसे बड़ी नक्सल घटना थी। इस घटना ने पूरे देश को रुलाया था। इसी साल इस घटना के साथ ही अन्य घटनाओं में 200 से ज्यादा जवानों की शहादत हुई। 2010 में 171 जवान शहीद साल 2010 में ताड़मेटला में देश की सबसे बड़ी नक्सल घटना हुई थी। यहां नक्सलियों ने जवानों को एंबुश में फंसाया था। माओवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में 76 जवान शहीद हुए थे। घटना स्थल का मंजर ऐसा था कि जहां नजर पड़े वहां जवानों की लाश बिखरी पड़ी थी। इसी साल नक्सलियों ने चिंगावरम में एक बस को IED ब्लास्ट कर उड़ाया था, जिसमें 20 जवान शहीद हुए थे। कुल मिलाकर 2010 में अलग-अलग नक्सल घटनाओं में कुल 171 जवानों ने अपना बलिदान दिया था। नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... कभी 9 राज्यों में फैले नक्सली कुछ जिलों में कैसे सिमटे, नक्सलवाद की रीढ़ बासवराजू भी ढेर; 6 दशकों की पूरी कहानी 21 मई को नक्सली आंदोलन की रीढ़ पर सबसे बड़ा प्रहार हुआ। सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों के साथ डेढ़ करोड़ के ईनामी नंबाला केशव राव उर्फ बासवराजू को भी मार गिराया। पिछले 3 दशक में दर्जनों नक्सली हमलों के पीछे बासवराजू ही था। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:18 pm

जयसिंहपुरा में श्याम बाबा का प्रथम वार्षिक उत्सव:हीरा गार्डन गोपी कॉलोनी में भजन संध्या का आयोजन

जयसिंहपुरा खोर स्थित हीरा गार्डन गोपी कॉलोनी में श्याम बाबा का प्रथम वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा आयोजित इस भव्य संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और देर रात तक भक्ति भाव में लीन रहे। भजन संध्या में भजन गायकों ने मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे और हारा जो भी बाबा इस जहान में... जैसे भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर भक्तों ने श्रद्धा से झूमकर बाबा का गुणगान किया। गणेश वंदना और बालाजी भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की। बाबा का दरबार विदेशी फूलों से सजाया गया था। बाबा के अद्भुत श्रृंगार और शीश के दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कीर्तनकार शुभम राणा और अभिषेक नामा सहित संगीतकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्की इसरानी ने की। सेवक के रूप में ताराचंद इसरानी, कुणाल इसरानी और महावीर शर्मा अपनी सेवाएं दी। श्याम बाबा के भक्तों के लिए यह कार्यक्रम विशेष महत्व रखता है। यह पहला वार्षिक उत्सव है जो इस क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:17 pm

शादी के नाम पर ठगने वाली महिला गिरफ्तार:विदिशा पुलिस ने उड़ीसा के भुवनेश्वर से पकड़ा, दो साथी पहले ही पकड़े जा चुके

विदिशा की आनंदपुर पुलिस ने सोमवार को शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है। आरोपी दुर्गीमनी मरांडी ने पूजा शर्मा, पूजा दास और कादम्मनी दास जैसे कई फर्जी नाम इस्तेमाल किए। जानकारी के अनुसार, फरियादी ने 17 जुलाई 2025 को आनंदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने फर्जी पहचान से शादी की और फरियादी से 1.19 लाख रुपए लेकर फरार हो गई। जांच में सामने आया कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है। पुलिस पहले ही इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनसे रकम भी बरामद कर ली है। एसपी रोहित काशवानी, एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे और एसडीओपी लटेरी अमरेश बोहरे के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से मुख्य आरोपी को पकड़ा। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनुज प्रताप सिंह और साइबर सेल के उपनिरीक्षक गौरव रघुवंशी की टीम ने गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब पूछताछ कर रही है कि गिरोह ने और कहां-कहां वारदात की हैं और इसमें कौन-कौन शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:09 pm

देर रात साढ़े 4 हजार प्रिंसिपल के तबादले:शिक्षा विभाग ने जारी की 508 पेज की जंबो लिस्ट, देखिए- किसका कहां हुआ ट्रांसफर

शिक्षा विभाग ने देर रात प्रिंसिपल की जंबो ट्रांसफर लिस्ट जारी की। इसमें 4 हजार 527 प्रिंसिपल का तबादला किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बड़ी संख्या में ट्रांसफर करने के लिए 508 पेज की लिस्ट पिछले दिनों तैयार की थी, सोमवार रात करीब 9 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के ई-हस्ताक्षर किए गए। स्थानान्तरित प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से रिलीव करने और जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि फिलहाल कोई तारीख तय नहीं की गई है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों के शिक्षा प्रिंसिपल बदले हैं। इसमें अधिकांश टीचर्स को उनकी मनपसंद जगह लगाने का प्रयास किया गया है। वहीं बड़ी संख्या में प्रिंसिपल को शहर से गांवों में भी भेजा गया है। गत वर्षों में जिन स्कूलों को सीनियर सैकंडरी में क्रमोन्नत किया गया था, उनमें भी अब प्रिंसिपल लगा दिए गए हैं। शहर के अंदर पिछले कई सालों से जमे सैकड़ों प्रिंसिपल को अब गांवों में पदस्थापित किया गया है। विधायकों से ली गई थी डिजायरप्रिंसिपल ट्रांसफर से पहले भाजपा के विधायकों से एक तय संख्या में डिजायर ली गई थी। भाजपा विधायक जहां नहीं हैं, वहां भाजपा के प्रत्याशी रहे नेता से या फिर सांसद से डिजायर ली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में विधायकों ने डिजायर भी दी और एक तय संख्या में अलग से नाम भी दिए। इन्हीं नामों को ट्रांसफर लिस्ट में जगह दी गई है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद फैसलाविभागीय अधिकारियों के अनुसार- मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के समक्ष ये ट्रांसफर लिस्ट करीब 20 दिन पहले ही रख दी गई थी। बाद में इसे विधानसभा सत्र के चलते रोक दिया गया था। फिर श्राद्ध पक्ष के कारण लिस्ट रोकी गई, लेकिन अब नवरात्रि के पहले ही दिन प्रिंसिपल को नए स्कूलों में पदस्थापित कर दिया गया है। सोमवार को ही राज्य सरकार ने इसके लिए स्वीकृति जारी की और देर रात ये लिस्ट जारी हो गई। आदेश में साफ लिखा गया है कि राज्य सरकार के पत्र की पालना में ये ट्रांसफर किए गए हैं। ट्रांसफर की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां CLICK करें...

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:06 pm

शिवपुरी के बदरवास में आरोपी पुलिस हिरासत से भागा:दो मंजिल से कूदने की धमकी दी, पुलिस ने परिजनों की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा

शिवपुरी जिले के बदरवास में सोमवार को एक आरोपी पुलिस की निगरानी से भागकर अपने घर पहुंच गया। आरोपी राजवीर परिहार ने दूसरी मंजिल से कूदने की धमकी दी। पुलिस ने परिजनों की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतारा। घटना रविवार रात की है। दरअसल, राजवीर ने शराब के लिए पैसे मांगे। अशोक कबीर पंथी ने पैसे देने से मना किया। इस पर राजवीर ने उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने राजवीर को हिरासत में लेकर रंगदारी का मामला दर्ज किया। सोमवार दोपहर पुलिस टीम आरोपी को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई। वहां से राजवीर भाग निकला। वह सीधा अपने घर पहुंचा और दूसरी मंजिल से कूदने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मदद से उसे नीचे उतारा। पुलिस ने राजवीर का मेडिकल कराया। फिर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस के मुताबिक राजवीर आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से चार मामले दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 10:03 pm

यमुनानगर में भाजपा नेता को बोतल में कराया पेशाब:SI लाइन हाजिर, हवालात में बंद मंडल अध्यक्ष को दी थी बोतल

यमुनानगर के थाना गांधी नगर के एसआई दलवीर के गलत व्यवहार की मिली ​शिकायत पर एसपी कमलदीप गोयल ने लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसआई दलवीर को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के एक मामले में की गई है। जोगिंद्रनगर निवासी दिनेश उपाध्याय जगाधरी वर्कशॉप से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हैं। बताया कि उसका एक स्थानीय युवक से पुराना विवाद चल रहा था। चार दिन पहले इस युवक ने उस पर अभद्र टिप्पणी की और उसे जानबूझकर परेशान किया। समझौते के बाद हवालात में डाला उसने इसकी शिकायत थाना गांधी नगर में दर्ज कराई। पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। थाने में दोनों पक्षों के बीच शुरू में तीखी कहासुनी हुई, लेकिन बाद में दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया। हैरान करने वाली बात यह है कि समझौते के बावजूद पुलिस ने दोनों को हवालात में बंद कर दिया। दिनेश ने बताया कि हवालात में रहते हुए उसने शौचालय जाने की अनुमति मांगी, लेकिन एक पुलिसकर्मी ने उसे शौचालय जाने देने के बजाय एक बोतल थमा दी और उसी में पेशाब करने को कहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को की शिकायत अगले दिन दिनेश और युवक को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद दिनेश ने पुलिस के इस अमानवीय व्यवहार की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कमलदीप गोयल ने तुरंत जांच के आदेश दिए और एसआई दलवीर को लाइन हाजिर कर दिया

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:58 pm

बुरहानपुर जिले में झमाझम बारिश:इस साल अब तक 730.8 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड, नेपानगर में सबसे ज्यादा 991 मिमी

बुरहानपुर जिले में सोमवार शाम 7 बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश बुरहानपुर शहर, नेपानगर और डाभियाखेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में जारी है। जिले में इस साल अब तक 29.2 इंच यानी 730.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल इसी अवधि में 31.4 इंच यानी 784.2 मिमी बारिश हुई थी। जिले की सामान्य औसत बारिश 823.6 मिमी है। क्षेत्रवार बारिश के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक बारिश नेपानगर में 991.0 मिमी दर्ज की गई है। पिछले वर्ष यहां 927 मिमी बारिश हुई थी। खकनार में 869.3 मिमी, बुरहानपुर में 592.9 मिमी और धूलकोट में 470.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:58 pm

व्यापारी ग्राहकों को दें GST की नई दरों का लाभ:जीएसटी बचत उत्सव के पहले दिन स्टेट जीएसटी अफसरों ने व्यापार संगठनों की बैठक

'जीएसटी बचत उत्सव' के तहत स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने जोधपुर में व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर जीएसटी की नई दरों का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने की अपील की। स्टेट जीएसटी के विशेष आयुक्त विनोद मेहता और अतिरिक्त आयुक्त विशाल दवे के आतिथ्य में नई सड़क व्यापारी संघ और सोजती गेट व्यापारी संघ की संयुक्त बैठक सोजती गेट व्यापारी संघ कार्यालय, रिया हाउस में सोमवार शाम को हुई। बैठक का उद्देश्य व्यापारियों को सरकार द्वारा लागू किए गए नए GST प्रावधानों से अवगत कराना और कर प्रणाली की सरलता के बारे में जानकारी प्रदान करना था। नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार की जानकारी बैठक में स्पेशल कमिश्नर मेहता ने बताया कि 'जीएसटी बचत उत्सव' का मुख्य उद्देश्य आम जनता के लिए बचत, व्यापारियों के लिए विकास और सरलीकरण के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाना है। उन्होंने नेक्स्ट जेनरेशन GST सुधार के तहत केवल दो स्लैब – 5% और 18% लागू किए जाने की जानकारी दी। इससे पहले 2017 में लागू हुई जीएसटी में 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की चार स्लैब थीं, जबकि अब मुख्य रूप से दो दरें प्रभावी होंगी। केवल विलासिता की वस्तुओं पर 40 प्रतिशत दर लागू रहेगी। व्यापारियों की भागीदारी और चर्चा बैठक में सोजती गेट व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी और नई सड़क व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीन सोनी के साथ-साथ टैक्स बार एसोसिएशन के वरिष्ठ टैक्स कंसल्टेंट और दोनों व्यापारी संघों के कई व्यापारी भी उपस्थित थे। व्यापारियों ने विशेष आयुक्त विनोद मेहता से सरकार द्वारा की गई GST दर में कटौती और इस कटौती के लाभ को आम जनता तक पहुंचाने के बारे में विभिन्न सवाल किए। मेहता ने सभी तकनीकी और अनुपालन संबंधी बिंदुओं को स्पष्ट करते हुए उनका समाधान भी बताया। ग्राहकों तक लाभ पहुंचाने की अपील विशेष आयुक्त मेहता और अतिरिक्त आयुक्त दवे ने व्यापारियों से विशेष अनुरोध किया कि वे इस GST दर में की गई कटौती का पूरा लाभ आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा इस संबंध में निगरानी की जाएगी। दैनिक उपयोग की लगभग 400 से अधिक वस्तुओं पर कर दर घटाई गई है, जिससे आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी। विभाग समय-समय पर इस पहल की मॉनिटरिंग करेगा ताकि लाभ सही तरीके से आम जनता तक पहुंच सके। GST दर न घटाने पर कार्रवाई भी संभव यदि व्यापारी GST दरों में कमी का लाभ ग्राहकों को नहीं देते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। व्यापारियों ने दिया सहयोग का भरोसा बैठक के दौरान सहायक आयुक्त गोरधन राम सोलंकी, गौरव गोदारा एवं राज्य कर अधिकारी मनोज चौधरी भी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में टैक्स बार एसोसिएशन और दोनों व्यापारी संघों ने धन्यवाद किया और नेक्स्ट जेन GST सुधार की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। डॉ. समिता साहा ने विभागीय अधिकारियों और बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:58 pm

इंदौर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 11 लोग घायल:4 गंभीर, परिजन ने कहा- 2 लोग अभी भी मलबे में दबे; रेस्क्यू में जुटी टीमें

इंदौर में सोमवार रात करीब सवा 9 बजे बड़ा हादसा हो गया। शहर के रानीपुरा इलाके में 3 मंजिला मकान गिर गया। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए। इनमें एक 3 महीने की बच्ची भी शामिल हैं। सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एमजीएम कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया चार लोगों की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद अंसारी ने बताया कि यह मकान सम्मू बाबा का है। यहां 17 लोग घर के अंदर थे। दो लोग अभी भी अंदर फंसे हुए है। रेस्क्यू टीम उन्हें निकालने की कोशिश में जुटी है। अंसारी ने मलबे में फंसे लोगों से फोन पर बात कर हाल भी जाना। एमवाय अस्पताल से भी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल दो जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। मेयर समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचेमौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा ‌विधायक गोलू शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। बिजली कंपनी ने इलाके की बिजली काट दी है। रेस्क्यू टीम ने बिजली के तारों को काटा है ताकि रेस्क्यू तेजी से किया जा सके। 3 मंजिला बिल्डिंग में 4 परिवार रहते हैंबताया जा रहा है कि जो 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी है, उसमें 4 परिवार के कुल 17 लोग रहते हैं। ये मकान किसी सम्मू बाबा का है, जो करीब 10-15 साल पुराना है। ये भी बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं। हादसे के दौरान बिल्डिंग के ज्यादातर लोग बाहर थे। इसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। मौके की तस्वीरें देखिए - ये 10 लोग घायल हुए खबर में मिनट टु मिनट अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:57 pm

20 युवतियों को मिला नि:शुल्क लर्निंग लाइसेंस:डिजिटल प्रक्रिया से मिली सहूलियत; माचलपुर में महिला सशक्तिकरण की पहल

राजगढ़ जिले के माचलपुर के थाना परिसर में सोमवार को एक विशेष पहल की गई। यहां बालिकाओं के लिए नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर से शुरू हुए इस शिविर में बड़ी संख्या में युवतियों ने भाग लिया। शिविर में कुल 20 बालिकाओं को लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए। पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से संपन्न की गई। आवेदन के लिए मात्र दो शर्तें रखी गईं। पहली, आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। दूसरी, उनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। थाना प्रभारी पूजा परिहार और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है। यह सुरक्षित ड्राइविंग और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नगरवासियों ने इस पहल का स्वागत किया। उनका मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम युवतियों को न केवल आत्मनिर्भर बनाएंगे, बल्कि उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी करेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:56 pm

बुरहानपुर में सांसद व महापौर ने व्यापारियों से की मुलाकात:समझाए नई दरों के फायदे; बताया- उपभोक्ताओं को 10-12% तक होगी बचत

केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद बुरहानपुर में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और महापौर माधुरी अतुल पटेल ने व्यापारियों से मुलाकात की। उनके साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज सौमेया भी मौजूद रहे। सीए सौमेया ने बताया कि जीएसटी में कटौती से 10-12 प्रतिशत की बचत होगी। 12 प्रतिशत वाले उत्पाद अब 5 प्रतिशत की श्रेणी में आ गए हैं। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जिस परिवार का मासिक खर्च 20 हजार रुपए है, उसे 2 हजार रुपए की सीधी बचत होगी। इस कटौती से सरकार को 68 हजार करोड़ का राजस्व नुकसान होगा। हालांकि इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। निर्यात पर कम कर लगने से कारोबार में वृद्धि की संभावना है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, चिंतामन महाजन, राहुल जाधव, सुभान सिंह चौहान और पूर्व महापौर अतुल पटेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सांसद पाटील ने कहा कि नवरात्रि से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। हमें देशी प्रोडक्ट खरीदने चाहिए।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:53 pm

जालोर में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की मांग:शिव सेना ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जालोर में अलग-अलग मामलों में न्याय दिलाने की मांग को लेकर शिव सेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में लोगों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया कि सायला थाने में पीड़ित कैलाश कुमार पुत्र जोगाराम की जमीन आई हुई हैं। इस पर कोर्ट स्टे होने के बाद भी पुलिस ने कब्जा करने वाले दूसरे पक्ष के साथ मिलकर प्रार्थी की जमीन पर कब्जा कराने की कोशिश की। मामले में सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह को हटाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि नोसरा थाना क्षेत्र की नेहा राजपुरोहित पुत्री अशोक कुमार की 12.75 बीघा भूमि को फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर कुछ लोगों ने अपने नाम करा कर हड़प ली है। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया। नौसरा थाने के आईपूरा निवासी एक गुमशुदा लड़की को बरामद कर घर वापस लाने की मांग भी की गई। शिव सेना(UBT)के नेतृत्व में कार्यकर्ता और लोगों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान राजपुरोहित सेवा संघ के जिला संयोजक भरत सिंह राजपुरोहित, शिव सेना शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार, शहर उप प्रमुख पूनमाराम माली, दुर्गाराम मीणा, हनुमान माली, भेरूसिंह राजपुरोहित व डूगाराम लुहार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:48 pm

जयपुर के न्यूरोसर्जन को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच:डॉ. अभिजीत वर्मा ने नेपाल में यूबीई स्पाइन सर्जरी पर भारत का किया प्रतिनिधित्व

जयपुर के न्यूरोसर्जन और यूबीई स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत वर्मा को काठमांडू, नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय यूबीई स्पाइन कॉन्फ्रेंस में कीनोट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया। यह सम्मेलन 19-20 सितंबर को आयोजित किया गया। सम्मेलन में थाईलैंड, कोरिया और चीन समेत कई देशों के शीर्ष स्पाइन सर्जन शामिल हुए। डॉ. वर्मा ने यूबीई स्पाइन सर्जरी की नई तकनीकों पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने सर्जरी के दौरान रक्तस्राव नियंत्रण और मरीजों की तेज रिकवरी पर भी चर्चा की। डॉ. वर्मा ने कहा कि यूबीई स्पाइन सर्जरी रीढ़ की हड्डी के रोगों के इलाज में नया बदलाव ला रही है। वे इसे और अधिक सुलभ और सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रहे हैं। डॉ. वर्मा भारत के चुनिंदा विशेषज्ञों में से हैं, जिन्हें यूबीई तकनीक का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है। उन्होंने अब तक हजारों मस्तिष्क और रीढ़ की सर्जरियां सफलतापूर्वक की हैं।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:43 pm

रिटायर्ड CRPF जवान का रेलवे ट्रैक पर मिला शव:एम्बुलेंस चालक ने दी सूचना, भाई के 2 बच्चों को लिया था गोद

सुल्तानपुर में सीआरपीएफ में हवलदार के पद से रिटायर्ड एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। कोतवाली नगर के चुनहा स्थित रेलवे लाइन के पास शव पाया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के सिरवारा रोड निवासी मोहम्मद एजाज (50 वर्ष) पुत्र सगीरुद्दीन सीआरपीएफ में हवलदार के पद से पांच वर्ष पूर्व रिटायर्ड हुए थे। उनके कोई संतान नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपने भाई की एक बेटी और एक बेटे को गोद लिया। 25 साल की बेटी की जहां उन्होंने शादी कर दिया वही बेटे की शादी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद एजाज रविवार को घर से निकले थे। शाम को एक एम्बुलेंस चालक ने बताया कि वो मृत अवस्था में चुनहा पावर हाउस के पास रेलवे ट्रैक के पास पड़े हैं। परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम में भेजा गया। सोमवार शाम शव को पीएम के बाद परिजन लेकर गए जहां उनको सुपुर्द ख़ाक किया गया। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बता दें कि मृतक पांच भाई थे, जिनमे एक की पहले ही मौत हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:42 pm

गोरखपुर चिड़ियाघर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम:सांसद रवि किशन ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में सोमवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद रवि किशन शुक्ला ने चिड़ियाघर के हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर केवल मनोरंजन का स्थल नहीं, बल्कि यह हमारे जीव-जंतुओं और प्राकृतिक पर्यावरण की सुरक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र है। कार्यक्रम में चिड़ियाघर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश सिंह और जिला वन अधिकारी विकास यादव सहित चिड़ियाघर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी कर्मचारियों ने मिलकर वृक्षारोपण किया और अपने कार्यस्थल में उत्कृष्ट सेवा और समर्पण का संकल्प लिया। सांसद ने वृक्षारोपण कर दिया संदेश रवि किशन शुक्ला ने कहा, “सेवा पखवाड़ा केवल कर्मचारियों के लिए नहीं, बल्कि आम जनता में भी जिम्मेदारी और जागरूकता पैदा करने का अवसर है। मैं चाहता हूँ कि गोरखपुर का यह चिड़ियाघर राज्य के अन्य चिड़ियाघरों के लिए एक आदर्श उदाहरण बने। हमें अपने जीव-जंतुओं और हरियाली की सुरक्षा में हमेशा सक्रिय रहना चाहिए।” चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि सेवा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में समर्पण और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना है। इस दौरान जीव-जंतुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य जांच और चिड़ियाघर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों के सुझाव और अनुभवों के आधार पर सेवाओं में सुधार लाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा पर जोर कार्यक्रम में बच्चों और आगंतुकों को वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल चिड़ियाघर के वातावरण को हरित और स्वच्छ बनाते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी कार्य करते हैं। चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य न केवल जीव-जंतुओं की देखभाल को बेहतर बनाना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना भी है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:40 pm

गोरखपुर एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प:बनेगा नया टर्मिनल, 5 नए शहरों के लिए उड़ानें होंगी शुरू; 24 घंटे संचालन की तैयारी

गोरखपुर सिविल एयरपोर्ट पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने हवाई अड्डा सलाहकार समिति की उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक का उद्देश्य एयरपोर्ट के व्यापक विकास, यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और नई उड़ान सेवाओं के विस्तार के लिए ठोस योजना बनाना था। सांसद ने नए टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण, MES स्ट्रक्चर्स का रिलोकेशन और एप्रन एक्सटेंशन कार्यों की समयबद्ध पूर्णता पर जोर दिया। उन्होंने जम्मू, पुणे, जयपुर, चंडीगढ़ और गोवा के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने का सुझाव दिया और इसके लिए एयरलाइंस एवं DGCA के साथ समन्वय बढ़ाने पर बल दिया। तकनीकी सुधार और संचालन क्षमता बढ़ाना बैठक में एयरपोर्ट की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ILS (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) को Cat-II स्तर तक उन्नत करने और एयरपोर्ट को 247 संचालन योग्य बनाने पर चर्चा हुई। इसके लिए भारतीय वायुसेना से अनुमति और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था पर विचार किया गया। सांसद ने यात्रियों के लिए एयरपोर्ट परिसर में गीता प्रेस की दुकान, हाईवे पर शेड और पेयजल व्यवस्था, बड़े LED स्क्रीन बोर्ड पर एयरपोर्ट का नाम प्रदर्शित करने और मुख्य द्वार का सौंदर्याकरण करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही, एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्यों के लिए वाहन पास की व्यवस्था पर भी सहमति बनी। गौरव और पहचान से जोड़ाव बैठक में यह भी तय हुआ कि एयरपोर्ट परिसर में गुरु गोरक्षनाथ जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और हवाई अड्डे का नाम बदलकर “महायोगी गुरु गोरखनाथ हवाई अड्डा” किया जाएगा, जिससे गोरखपुर की परंपरा और पहचान को मजबूती मिले। सांसद ने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करना, नई उड़ान सेवाएं शुरू करना और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं देना मेरी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पूर्वांचल के विकास के लिए ठोस और दूरगामी कदम उठाए जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि गोरखपुर एयरपोर्ट शीघ्र ही एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:39 pm

देवरिया में रेलवे ट्रैक पर मिला शव:क्षेत्र में मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

गौरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर सोमवार सुबह 11 बजे एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान सिवान जिले के धनौती थाना क्षेत्र के चनौर गांव निवासी शेषनाथ चौहान (50) के रूप में हुई। वह बलम चौहान के पुत्र थे। रेलवे की पटरी की जांच कर रही टीम ने गौरा गांव के पास शव को देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:38 pm

पीलीभीत में फेसबुक पोस्ट करने पर छात्र से मारपीट:युवकों ने बुलेट से सुनसान जगह ले जाकर पीटा, दो समुदायों में तनाव

पीलीभीत में सोमवार को फेसबुक पोस्ट के विवाद के कारण स्कूली छात्र से मारपीट होने पर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति को काबू में किया गया। मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र का है। मोहल्ला बिलई निवासी नंदकिशोर सैनी के पुत्र ने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर एक स्टेटस पोस्ट किया था, जिस पर गैर समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी। सोमवार को स्कूल से लौटते समय छात्र को मोहल्ला पसियापुर निवासी रागिव पुत्र असलम और उसके साथी ने रोक लिया। अपनी बुलेट पर बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट की। राहगीरों और परिचितों के हस्तक्षेप से छात्र बचा और परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद छात्र अपने माता-पिता के साथ थाना जहानाबाद पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलने पर गैर समुदाय के सैकड़ों लोग थाने पर जमा हो गए, जिससे तनाव उत्पन्न हुआ। पुलिस ने तुरंत दोनों पक्षों को शांत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीएस नताशा गोयल और एडिशनल एसपी विक्रम दहिया भी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:38 pm

अग्रसेन जयंती, अंबिकापुर में निकली भव्य शोभायात्रा:धमाल पार्टी, डीजे के साथ निकला जुलूस, शहर में जगह-जगह शोभायात्रा का हुआ स्वागत

महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती सरगुजा में धूमधाम के साथ मनाई गई। अग्रसेन भवन में पूजा अर्चना के बाद देर शाम अग्रवाल सभा द्वारा भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्यमार्गों से निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में अग्र समाज के लोग शामिल हुए। धमाल पार्टी, डीजे के साथ निकले जुलूस में जीवंत झांकियों के साथ परंपरागत लोकनृत्य का अनूठा संगम दिखा। शोभायात्रा के बाद देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सरगुजा में श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर सुबह अग्रसेन भवन में विशेष पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अग्र समाज के लोग शामिल हुए। अग्रसेन भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो अग्रसेन चौक से ब्रम्ह रोड, संगम चौक, महामाया चौक, जयस्तंभ चौक से होते हुए वापस होटल मयूरा में समाप्त हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह आरती उतारकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में परंपरा व आधुनिकता का संगम भव्य शोभायात्रा में धमाल पार्टी के साथ परंपरागत नृत्य के साथ मनमोहक जीवंत झांकियों का अनूठा संगम दिखा। शोभायात्रा में पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल भी शामिल हुए। वे समाज के अध्यक्ष संजय मित्तल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ अग्र पंक्ति में दिखे। शोभायात्रा में समाज के युवा, वयस्क एवं महिलाएं झूमते रहे। शोभायात्रा में धमाल पार्टी के कलाकारों ने अपनी कला का जौहर दिखाया। राजस्थानी नृत्य के कलाकारों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षिक किया। रैली में विंटेज कार भी शामिल किए गए थे। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम अग्रवाल सभा सरगुजा के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि शोभायात्रा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होटल मयूरा में आयोजित किए गए हैं। शोभायात्रा में समाज के करीब 6 हजार से अधिक लोग शामिल हुए हैं। उन्होंने समाज के सभी लोगों से भगवान अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलने की अपील की। संजय मित्तल ने बताया कि अग्रसेन जयंती समारोह के विविध आयोजन 15 दिनों से आयोजित किए जा रहे थे, जिसके तहत कई प्रतियोगिताएं भी हुईं। रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की सहभागिता ज्यादा रही। अग्रसेन जयंती कार्यक्रम एवं शोभायात्रा को सफल बनाने अग्रवाल सभा के संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राजकुमार बंसल, विनोद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सतीष बसंल, रोशन अग्रवाल, आदर्श बसंल, सीमा अग्रवाल, सिंपल अग्रवाल, दुर्गा मित्तल, रेणु अग्रवाल, भूमि अग्रवाल, नेहा अग्रवाल सहित अग्रवाल सभा, महिला सभा, युवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में सक्रिय रहे। शोभायात्रा की तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:37 pm

इंदौर में कॉलेज प्रिंसिपल का पुतला जलाया:रिजल्ट को लेकर छात्राओं में रोष, एबीवीपी पदाधिकारी बोले- 3 दिन में पूरी करें मांगे

इंदौर में सोमवार को माता जीजाबाई शासकीय कन्या कॉलेज (ओल्ड जीडीसी) में छात्राओं ने प्रदर्शन किया। एबीवीपी के पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। छात्राओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बता दें कि कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा और शैक्षणिक समस्याओं को लेकर एबीवीपी इंदौर महानगर ने ये प्रदर्शन और रोड जाम किया। एबीवीपी के इंदौर महानगर मंत्री देवेश गुर्जर ने बताया कि कॉलेज का सीसीटीवी का डीवीआर कुछ समय पहले चोरी हो गया, लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई और इस मामले को दबाने का कोशिश की जा रही है, जो छात्राओं की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है। इसके अलावा हाल ही में सैकड़ों छात्राओं को एक साथ पूरक दे दी। दोबारा जांच की मांग के बावजूद प्रशासन, शासन के नियमों का हवाला देकर जिम्मेदारी से कॉलेज प्रशासन बचता रहा, जिससे छात्राओं का भविष्य संकट में है। प्रशासन ने अपने जवाब में कहा है कि पूरक परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है, पर उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन परिषद का कहना है कि यह केवल समय टालने की कोशिश है। इस मामले में एबीवीपी इंदौर महानगर की सहमंत्री प्रांजलि अग्रवाल और सभी छात्राओं ने ज्ञापन भी सौंपा। पहले कॉलेज परिसर में फिर रोड पर किया प्रदर्शन पहले अपनी मांगों को लेकर छात्राओं द्वारा पहले कॉलेज के अंदर ही प्रदर्शन किया जा रहा था। काफी समय तक प्रदर्शन के बाद भी जब कॉलेज प्रिंसिपल बाहर नहीं आए तो छात्राएं ओर ज्यादा आक्रोशित हो गई। कॉलेज के अंदर प्रदर्शन करते हुए वे कॉलेज के बाहर आ गई और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.अशोक सचदेवा का पुतला भी फूंक दिया। बावजूद इसके वे बाहर नहीं आए तो छात्राएं रोड पर बैठ गई और रोड जाम कर दिया। इधर, रोड जाम के दौरान एक एम्बुलेंस आई तो प्रदर्शन करने वाले एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्राओं ने तत्काल उसे रास्ता देकर बाहर निकाला। जिसके बाद फिर रोड जाम कर दिया। बाद में इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने रिजल्ट को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात करने की बात कहीं है। 3 दिन में मांग पूरी करने की दी चेतावनी इस मामले में एबीवीपी के इंदौर महानगर मंत्री देवेश गुर्जर ने चेतावनी दी है कि डीवीआर चोरी पर इसकी रिपोर्ट लिखाए, 600 से ज्यादा छात्राओं की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए और रिजल्ट की लिंक खोली जाए। उन्होंने इन मांगों को 3 दिन में पूरा करने की चेतावनी दी है। हालांकि इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि रिजल्ट को लेकर वे विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात करेंगे। वहीं डीवीआर को लेकर पुलिस को शिकायत की है। देवेश का कहना है कि पुलिस में जो शिकायत की उसमें रिपोर्ट दर्ज हुई है या नहीं वे मंगलवार को देखेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:37 pm

बाराबंकी में कपड़ा फेरी वाले की सड़क हादसे में मौत:रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान घोषित किया मृत

लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रसौली हरी धर्म कांटा के पास एक रोडवेज बस ने एक्सल बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार हरिओम की मौत हो गई। हरिओम कानपुर के रूरा थाना क्षेत्र के गांव पदमपुर का रहने वाला था। वह आजमगढ़ में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था। सोमवार को वह अपनी एक्सल बाइक पर कपड़े की गठरी बांधकर घर लौट रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हरिओम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार में हरिओम दो भाइयों में बड़ा था। उसकी दो बहनें भी हैं। बहनों की शादी की जिम्मेदारी हरिओम पर थी। उसकी मौत से परिवार टूट गया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बहन आरती का कहना है कि राखी का धागा अभी तक उसकी कलाई से नहीं खुला है। पुलिस अधिकारी अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हादसे में शामिल रोडवेज बस की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:36 pm

गोरखपुर में पुरुष कबड्डी टीम का चयन:विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, टीम में बनाई जगह

गोरखपुर में दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में सोमवार को पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय के पुरुष कबड्डी टीम का चयन किया गया। इस दौरान सभी पार्टिसिपेंट विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड में अपना प्रदर्शन किया। जिनमें से कुछ को विश्वविद्यालय की टीम के लिए चुना गया। चयनित टीम 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी, बिलासपुर जाएगी। सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए अपना पूरा दम लगाया। कंपटीशन की भावना उनके अंदर दिख रही थी।अस्थाई रूप से चयनित प्लेयरट्रायल के दौरान विश्वविद्यालय और सम्बन्धित महाविद्यालय के खिलाडियों का अस्थाई रूप से चयन हुआ जिनमें प्रकाश विश्वकर्मा, विशाल यादव, रंजन कुमार चौरसिया, प्रदीप प्रसाद, रोहित कुमार चौरसिया, मनीष सिंह, सूरज जायसवाल, प्रियांशु यादव विजय कुमार निषाद, राज साहनी, विशाल पासवान, शैलेश कुमार गौड़ अभय पटेल, नितेश कुमार यादव, शामिल हैं।24 सितंबर को अनिवार्य रूप से उपस्थित हो खिलाड़ीविश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने बताया- सभी चयनित खिलाड़ी 24 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स ऑफिस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पड़ेगा जिससे कि प्रोसेस को बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ाया जा सके।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:35 pm

मितौली थाने की दो महिला सिपाही निलंबित:IGRS निस्तारण में गंभीरता न दिखाने ड्यूटी में लापरवाही मिली, एसपी ने की कार्रवाई

लखीमपुर खीरी के मितौली थाने में तैनात दो महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। एसपी संकल्प शर्मा ने क्षमा और मोनिका सोलंकी को ड्यूटी में लापरवाही और आईजीआरएस निस्तारण में उदासीनता के कारण निलंबित किया है। थाना अध्यक्ष रविंद्र सोनकर के अनुसार, दोनों सिपाहियों को उनके कार्य व्यवहार को लेकर कई बार चेतावनी दी गई थी। लेकिन इसका कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं देखा गया। दोनों सिपाहियों पर ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता का आरोप है। साथ ही उन पर अमर्यादित आचरण और काम में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा है। निलंबन की यह कार्रवाई थाना अध्यक्ष की संस्तुति पर की गई है। दोनों महिला सिपाहियों की कार्यप्रणाली से थाने के कामकाज प्रभावित हो रहा था। विशेष रूप से आईजीआरएस जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में उनकी लापरवाही चिंता का विषय बन गई थी।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:35 pm

स्वर्ण आभा वाले रथ पर निकले महाराज अग्रसेन:रथ को सजाने के लिए कोलकात व दिल्ली से फूल मंगाए गए

अग्रवाल महासभा अलवर की ओर से अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सोमवार शाम को निकाली शोभायात्रा में महाराज अग्रसेन स्वर्ण आभा वाले रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। उनके साथ हजारों की संख्या में अग्रबंधु व आमजन भी शामिल हुए। अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि शोभायात्रा शहर में मुख्य बाजारों से होकर निकली तो जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अनेक झांकियों का खास आकर्षण दिखा। बैंडबाजे के साथ निकली शोभायात्रा में झांकियों के जरिए महाराज अग्रसेन की तपस्या, महालक्ष्मी के दिए आशीर्वाद, उनके समाजवादी सिद्धांत, भगवान श्रीकृष्ण से उनके सम्बंध को दिखाया गया है। महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम अग्रसेन जयंती समारोह के तहत रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ था।जिसमें अग्रवाल समाज की 170 प्रतिभाओं को सम्मानित किया था। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अतुल किशोर गुप्ता ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10 व 12 वीं में 80%, स्नातक में 75%, स्नातकोत्तर में 70% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों, एमबीए, सीए, सीएस, आईआईटी, आईआईटी व नीट में चयनितों व जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय के खिलाड़ी को सम्मानित किया गया।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:35 pm

कैरी बैग के 7 रुपए लिए, वी-मार्ट को नोटिस:उपभोक्ता फोरम ने दिया 3 हजार रुपये हर्जाना भरने का आदेश

जौनपुर के वी-मार्ट शॉपिंग मॉल को कैरी बैग के लिए अतिरिक्त शुल्क वसूलना महंगा पड़ा। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने मॉल को 3,007 रुपये का हर्जाना भरने का आदेश जारी किया है। मामला 18 अगस्त 2024 का है। अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने वी-मार्ट से 799 रुपये की खरीदारी की। मॉल ने उनसे कैरी बैग के लिए 7 रुपये अतिरिक्त लिए। मॉल के नियम के मुताबिक ग्राहक अपना कैरी बैग लेकर अंदर नहीं जा सकता था। खरीदारी से पहले कैरी बैग के अतिरिक्त शुल्क की जानकारी भी नहीं दी गई थी। उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और सदस्य गीता ने इसे सेवा में कमी और अनुचित व्यापारिक व्यवहार माना। फोरम ने वी-मार्ट को निर्देश दिया है कि वह कैरी बैग के 7 रुपये वापस करे। साथ ही मानसिक पीड़ा के 1,500 रुपये और परिवाद व्यय के 1,500 रुपये अदा करे। यह पूरी राशि एक महीने के भीतर जमा करनी होगी। इससे पहले बाजार कोलकाता पर भी कैरी बैग के 6 रुपये वसूलने पर 3,000 रुपये का हर्जाना लगाया गया था। बाजार कोलकाता ने यह राशि फोरम में जमा कर दी थी।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:34 pm

मिर्जापुर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:परिजनों से विवाद के बाद उठाया कदम, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मिर्जापुर में मड़िहान के राजापुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार शाम 7 बजे एक 27 वर्षीय महिला ने अपने कच्चे मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान जियुत हरिजन की पत्नी कुसुम के रूप में हुई है। परिजनों ने जब महिला को फंदे पर लटका देखा, तो उसे तुरंत सीएचसी मड़िहान ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, कुसुम का अपनी जेठानी से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। मृतका के पति जियुत मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं। कुसुम के दो बच्चे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:34 pm

उन्नाव में किशोरी की हत्या का मामला:सिर और चेहरे पर मिले 8 चोट, रक्तस्राव से मौत; दो संदिग्धों से पूछताछ

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के सरोसी गांव में एक किशोरी की नुकीली वस्तु से हमला कर हत्या कर दी गई। रविवार को घर के पीछे बने कमरे में किशोरी का रक्तरंजित शव मिला। खेत से लौटे पिता ने शव देखकर ग्रामीणों को सूचित किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि किशोरी की मौत अत्यधिक रक्तस्राव से हुई। सोमवार को दो डॉक्टरों - डॉ. अरविंद कुमार और डॉ. आशुतोष ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में किशोरी के सिर और चेहरे पर 8 चोट के निशान पाए गए। जांच के लिए स्लाइड भी तैयार की गई है। पिता ने गांव के दो युवकों पर संदेह जताया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर चचेरे भाई संजय और शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि, जांच में उनकी संलिप्तता नहीं पाई गई। एसपी जयप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। आजाद समाज पार्टी और बीएसपी के नेताओं ने पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है। सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया और एसडीएम क्षितिज द्विवेदी ने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। पुलिस के अनुसार वे घटना के खुलासे के करीब हैं।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:33 pm

दंपती ने विला खरीदने के लालच में गंवाए 22 लाख:इंदौर क्राइम ब्रांच ने कॉल करने वाली युवती और मालिक को पकड़ा

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक महिला और उसके साथी को मुंबई से पकड़ा है। आरोपियों ने इंदौर के एक दंपती के साथ फेसबुक पर विला सस्ते में देने का विज्ञापन दिया। जिसमें धोखे से करीब 22 लाख की अमाउंट ठग ली। इस मामले में क्राइम ब्रांच में पीड़ित दंपती ने शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल डिटेल के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्ट मोबाइल, 4 लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पदमावती कॉलोनी निवासी आकांक्षा पति विवेक वाजपेयी ने बताया था कि फेसबुक पर जयपुर राजस्थान स्थित दी दाऊ ओ मुंतजाए प्रोजेक्ट में फाइव स्टार विला बेचने के नाम उन्हें कुछ लड़कियों ने मोबाइल पर संपर्क किया। जिसमें अलाटमेंट लेटर लेकर 22 लाख 17 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी की। आकांक्षा को जयपुर राजस्थान स्थित Di Dau O Muntajae प्रोजेक्ट में फाइव स्टार विला देने के नाम पर कुछ भी नहीं दिया गया। रुपए भी नहीं दिए गए। मामले में पहले कॉल करने वाले प्रीत राव उर्फ प्रीति यादव निवासी आई ब्लॉक शिवराम पार्क नागलोई दिल्ली की जानकारी लगी। उससे बात करने पर मालिक धर्मेंद्र उर्फ धीरज वाधवानी महिमा अलींजा पत्रकार कॉलोनी जयपुर राजस्थान की जानकारी सामने आई। क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:33 pm

एक-दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने वाले 7 पकड़ाए:मुरैना में चलीं 4 बंदूकें जब्त; रुपए को लेकर हुआ था विवाद

मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र के नाका गांव में रविवार को दो पक्षों में रुपयों के लेनदेन के चलते गोलीबारी की घटना घटित हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आज सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इनके कब्जे से चार बंदूक भी जब्त की है। नाका गांव में रहने रविवार को राम सहाय और पूरन के बीच रुपयों का पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी रुपयों के लेनदेन का विवाद रविवार को गरमा गया तो दोनों तरफ से बंदूक तन गई और गोलीबारी होने लगी। ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी सूचनागोलीबारी की घटना से दहशत में आए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची माता बसैया पुलिस दोनों पक्ष से एक एक व्यक्ति को थाने ले आए शेष भाग गए । पुलिस ने दोनों तरफ से क्रास एफआईआर दर्ज कर ली। डीएसपी मुख्यालय विजय भदौरिया के अनुसार पुलिस ने कल दोनों पक्षों से कुल सात आरोपी बनाए थे, जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया है। इसने कब्जे से चार बंदूक भी जब्त की है। ये हुए गिरफ्तारपहला पक्ष फरियादी : रामसहाय गुर्जर, आरोपी पप्पू गुर्जर , अतेंद्र गुर्जर , बंटी, गजेंद्र।दूसरा पक्ष फरियादी : गजेंद्र गुर्जर, जयवीर गुर्जर, रामसहाय गुर्जर, जसरथ गुर्जर।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:32 pm

भिंड में अग्रेसन जयंती पर निकला चल समारोह:अग्रवाल समाज ने अग्रसेन प्रतिमा का किया अभिषेक, समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया

भिंड में श्री अग्रसेन महाराज की जयंती उत्सव पर सोमवार की रात में अग्रवाल समाज ने पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से चल समारोह निकाला। दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के बाद शाम को अग्रसेन चौक पर स्थापित महाराज की प्रतिमा का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया गया। इसके बाद अग्रवाल धर्मशाला से चल समारोह की शुरुआत हुई। शोभायात्रा में महाराज की आकर्षक तस्वीर और सजाई गई झांकियां प्रमुख आकर्षण रहीं। बैंड-बाजों की धुन और जयघोष के बीच समाजजन उत्साहपूर्वक आगे बढ़ते रहे। यह यात्रा अग्रसेन चौक से निकलकर बेटी बचाव चौराहा, अटेर रोड, सब्जी मंडी, भूता बाजार, बताशा बाजार और गोल मार्केट होते हुए पुनः अग्रवाल धर्मशाला पहुंची। मार्ग में जगह-जगह नागरिकों और समाजजनों ने पुष्पवर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया। शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर की झलक साफ दिखाई दी। इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने लोगों से अग्रसेन महाराज के आदर्शों पर चलने, गरीब और कमजोर वर्ग की सहायता करने तथा सामाजिक समरसता बनाए रखने का आह्वान किया। अग्रवाल समाज ने इस आयोजन के माध्यम से एकजुटता और सहयोग का संदेश दिया। अग्रसेन जयंती का यह भव्य आयोजन शहर को भक्ति, उल्लास और सामाजिक सद्भाव से सराबोर कर गया।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:29 pm

फूड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स का एजुकेशनल टूर:बेकरी-चिप्स बनाना सीखा, SHG की महिलाओं से रोजगार पर लिए टिप्स

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह केंद्र में कॉलेज ऑफ फूड टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट ने एजुकेशनल टूर किया। इस टूर का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रामीण उद्यमिता, लघु उद्योगों की कार्यप्रणाली और महिला सशक्तिकरण की जमीनी हकीकत से रूबरू कराना था। SHG की कार्यशैली समझी टूर के दौरान विद्यार्थियों ने स्व-सहायता समूह (SHG) की महिलाओं से बातचीत की और उनके कामकाज का बारीकी से अध्ययन किया। महिलाओं ने बताया कि किस तरह वे ‘बिहान’ मिशन के तहत संगठित होकर विभिन्न उद्यम चला रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं। मिलेट, बेकरी और चिप्स यूनिट का अवलोकन विद्यार्थियों ने इस दौरान मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट, बेकरी यूनिट और चिप्स निर्माण इकाई का भी दौरा किया। व्यावहारिक ज्ञान के साथ आत्मनिर्भरता की सीख महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस एस सेंगर ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक टूर विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी हैं। इससे उन्हें व्यावहारिक ज्ञान मिलता है और वे ग्रामीण स्तर पर उद्यमिता की संभावनाओं को समझ पाते हैं। यह महिला सशक्तिकरण, खाद्य प्रसंस्करण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी अहम पहल है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:25 pm

देवरिया में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव:नदी से किया बरामद, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह शव पकड़ियार टोला के सामने गंडक नदी में तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। बरियारपुर के एसओ त्रिवेंद्र मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की। एसओ के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में चिंता का माहौल है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:25 pm

सोनीपत में भूपेंद्र मलिक इनेलो में हुए शामिल:लोकसभा चुनाव में जमानत जब्त हुई थी; अभय बोले-हुड्डा ने पूरे प्रदेश को बेचने का काम किया

सोनीपत की सियासत में एक बार फिर हलचल देखने को मिली है। बरोदा हलके के नेता भूपेंद्र सिंह मलिक ने अपनी सैकड़ों समर्थकों के साथ इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) में घर वापसी कर ली है। इससे पहले वे कांग्रेस, जजपा और भाजपा में सक्रिय रह चुके हैं। गोहाना में लगातार होने वाली ज्वॉइनिंग से अभय सिंह चौटाला ने इनेलो के मजबूत होने का दावा किया हैं। भूपेंद्र मलिक का राजनीतिक सफर भूपेंद्र सिंह मलिक मूल रूप से भैंसवाल कलां गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल गोहाना में निवास करते हैं। वे लंबे समय तक कांग्रेस में सक्रिय रहे और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा परिवार से उनके करीबी संबंध रहे। कांग्रेस सरकार के दौरान वे गोहाना मार्केट कमेटी के चेयरमैन भी रहे।साल 2019 में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी और जजपा से बरोदा विधानसभा का चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें तीसरा स्थान मिला। बाद में वे जजपा के राष्ट्रीय सचिव बने और भूपेंद्र सिंह मलिक ने सोनीपत लोकसभा का चुनाव लड़ा था और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। भूपेंद्र मलिक को कुल 7820 वोट मिले थे। वह चुनाव में पांचवें नंबर पर रहे। हालांकि 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले जजपा को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। लेकिन बरोदा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कपूर सिंह नरवाल का साथ दिया और बीजेपी से निष्क्रिय हो चुके थे। अब उन्होंने भाजपा और जजपा दोनों को छोड़कर दोबारा इनेलो का दामन थामा है। भाजपा और कांग्रेस पर बरसे भूपेंद्र मलिक इनेलो में शामिल होते ही भूपेंद्र मलिक ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा सांपनाथ और नागनाथ की जोड़ी हैं और जनता को गुमराह कर रही हैं।मलिक ने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका पूरी तरह खो दी है और भाजपा से मिलीभगत कर रही है। वहीं जजपा को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपनी नीतियों के चलते खुद का खात्मा कर लिया। अभय सिंह चौटाला पर जताया भरोसा भूपेंद्र मलिक ने इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला को हरियाणा की राजनीति का असली संघर्षशील नेता बताया। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला ही वह नेता हैं जो बिना भेदभाव किए चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए 36 बिरादरी को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं।मलिक ने दावा किया कि अब केवल हरा झंडा ही रहेगा और 25 सितंबर को रोहतक में होने वाली देवीलाल जयंती की रैली में बरोदा से हजारों लोग शामिल होंगे। इनेलो का पलटवार और कांग्रेस-भाजपा पर हमला अभय सिंह चौटाला ने भी मंच से कांग्रेस और भाजपा दोनों को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में विपक्ष के नाम पर सिर्फ इनेलो ही खड़ी है।उन्होंने SYL नहर के पानी, बिजली दरों और किसानों के मुद्दों पर भाजपा और कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाए। वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पूरे प्रदेश को बेचने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि सोनीपत की बेश कीमती जमीन को एजुकेशन सिटी के नाम पर बेचने का काम किया। 25 सितंबर की रैली पर सबकी नजरें भूपेंद्र मलिक की इनेलो में वापसी को अभय सिंह चौटाला ने संगठन की मजबूती का संकेत बताया। उन्होंने दावा किया कि प्रदेशभर में पुराने कार्यकर्ता दोबारा इनेलो में लौट रहे हैं।वही अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि जितने इनेलो के पुराने कार्यकर्ता थे वह दोबारा वापस लौटकर इनेलो में ज्वाइन करेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की चिता के फूल 25 तारीख को रैली के दौरान खोलेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:19 pm

गोरखपुर में युवक की मौत:ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा, परिजनों को दी सूचना

देवरिया में चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के दीया रामपुर निवासी कवि यादव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के बभनी गांव के पास गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर सोमवार को हुई। सूचना मिलते ही बरियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान की। कवि यादव रामपति यादव के पुत्र थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया भेज दिया। थाना प्रभारी त्रिवेंद्र मौर्य ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक के परिवार में शोक की लहर है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:19 pm

सुल्तानपुर में निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरा:कई मजदूर दबे, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया

सुल्तानपुर में सोमवार की देर शाम निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर गया। हादसे में कई मजदूर दब गए। मौके पर चीक पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिला अधिकारी प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायल मजदूरों को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। हादसा लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के धरियामऊ में हुआ। खबर अपडेट की जा रही है....

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:19 pm

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत:चंदौली के मझवार स्टेशन की घटना, मौके पर पहुंची पुलिस

चंदौली के मझवार रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की शाम एक दुखद घटना सामने आई। एक ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सदर कोतवाल संजय सिंह के अनुसार, जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान होने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:17 pm

हरदा में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर जीएसटी विभाग का छापा:भोपाल से पहुंची 14 सदस्यीय टीम, देर शाम शुरू हुई कार्रवाई

हरदा में सोमवार शाम से जीएसटी विभाग ने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर छापा मारा है। छीपानेर रोड स्थित ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में जीएसटी चोरी की शिकायत के बाद भोपाल से टीम पहुंची है। भोपाल से तीन वाहनों में आई 14 सदस्यीय टीम जांच कर रही है। कंपनी कार्यालय में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। जांच टीम ने मीडिया से भी दूरी बनाई हुई है। टीम के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार तक जारी रहेगी। सड़क निर्माण का ठेका लेने वाली इस कंपनी पर जीएसटी चोरी की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान टीम के लिए स्थानीय होटल से भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:16 pm

गौमाता न्याय यात्रा 7 अक्टूबर से होशंगाबाद से शुरू:कंप्यूटर बाबा समेत संत-किसान 14 को सीएम आवास पहुंचेंगे, गायों की स्थिति पर देंगे ज्ञापन

होशंगाबाद से भोपाल तक गौमाता न्याय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 7 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगी। कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में यह यात्रा मुख्यमंत्री निवास तक जाएगी। सोमवार को उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर कंप्यूटर बाबा ने यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने शिप्रा में उतरकर लोगों से यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। साथ ही रामघाट क्षेत्र में साधु-संतों के साथ गौमाता के लिए दान राशि भी एकत्र की। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश की सड़कों पर गौमाता की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को कई बार पत्र लिखा और मिलने का समय मांगा। लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। इसलिए अब यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा में हजारों गायें शामिल होंगी। गायों के गले और सींग पर ज्ञापन लगाया जाएगा। यात्रा में संत समाज, किसान और आम नागरिक भी शामिल होंगे। सभी मिलकर मुख्यमंत्री निवास पर गौमाता के लिए न्याय की मांग करेंगे। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि गाय माता आंगन से सड़कों पर आ गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से गौमाता की स्थिति पर ध्यान देने का आग्रह किया। यात्रा होशंगाबाद से शुरू होकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए भोपाल पहुंचेगी।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:14 pm

हटाए गए आयोग के कार्यवाहक उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय:उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग में हैं 4 पदाें के सापेक्ष महज 2 उपसचिव

प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन के कार्यवाहक उप सचिव डाॅ. शिवजी मालवीय का हटा दिया गया है। उन्हें 31 मई 2024 को कार्यवाहक उप सचिव बनाया गया था। मौजूदा समय में 4 पदों पर वर्तमान में 2 उपसचिव केके गिरि और विकास सिंह तैनात हैं। दरअसल, डॉ. शिवजी मालवीय नैनी स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बायोलॉजी के प्रवक्ता रहे। लेकिन अब उन्हें आगरा के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अग्रिम आदेशों तक संबद्ध कर दिया गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की अेार से यह आदेश जारी किया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:12 pm

कानपुर में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा, चालक फरार

कानपुर के भीतरगांव विकासखंड में एक सड़क हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। साढ़ थाना क्षेत्र के धौकलपुर सिरोह निवासी रामदुलारे को रविवार सुबह 11 बजे सिरोह पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के समय रामदुलारे घर वापस लौट रहे थे। पीछे से आए वाहन ने उन्हें टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। परिजन घायल रामदुलारे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव ले गए। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह के अनुसार पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:12 pm

जबलपुर में यूरिया की किल्लत:किसान सुबह 6 बजे से लाइन में, घंटों इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौटे

जबलपुर के किसान इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत और अव्यवस्थित वितरण व्यवस्था से बेहद परेशान हैं। हालात यह हैं कि किसान सुबह 6 बजे से ही खाद लेने के लिए केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े हो जाते हैं, लेकिन कई घंटे तक धूप में इंतज़ार करने के बाद भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। कई किसान 50 से 60 किलोमीटर दूर से आते हैं, जिससे उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। किसानों का आरोप है कि वितरण केंद्रों पर उन्हें तरह-तरह के बहाने बनाकर लौटा दिया जाता है। कभी अधिकारियों की ओर से दस्तावेजों में कमी बताई जाती है, तो कभी टोकन का नंबर नहीं लग पाता। किसान दिलीप कुमार लोधी ने बताया कि पहले तहसील से टोकन कटवाने को कहा जाता है, लेकिन खाद लेने के वक्त अचानक मूल दस्तावेज मांग लिए जाते हैं। फोटोकॉपी स्वीकार न किए जाने पर किसानों को वापस लौटना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। एक एकड़ खेत के लिए कम से कम तीन बोरी यूरिया की ज़रूरत होती है, लेकिन वितरण केंद्र पर उन्हें सिर्फ एक बोरी दी जा रही है। देवरी पटपरा से आए किसान समर सिंह ने कहा कि वे 40-50 किलोमीटर का सफर तय कर आए हैं, लेकिन एक बोरी यूरिया लेने में ही इतना खर्च हो जाता है कि लागत निकालना भी मुश्किल हो जाता है। सुबह से लाइन में लगने के बावजूद दोपहर तक उनका नंबर नहीं आया। अव्यवस्था का सीधा असर किसानों की लागत और मुनाफे पर पड़ रहा है। उनका कहना है कि इतनी दूर से आने-जाने का किराया, समय की बर्बादी और खाद की सीमित उपलब्धता खेती को घाटे का सौदा बना रही है। किसानों मांग की है प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर यूरिया की पर्याप्त और सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करे, ताकि उन्हें राहत मिल सके और सीजन की फसल पर संकट न आए।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:12 pm

मुरादाबाद के गोकुलदास कॉलेज में 15 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला:कलाकारों ने सिखाईं टेंपरा, ऑयल और वॉश पेंटिंग की तकनीकें

मुरादाबाद के गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में चित्रकला और गृह विज्ञान विभाग की ओर से 15 दिवसीय चित्रण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का आयोजन उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सहयोग से किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा, बिजनौर से आईं कलाकार डॉ. रिचा शर्मा और तीर्थंकर आर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल रविंद्र देव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ की। बिजनौर से आईं कलाकार डॉ. रिचा शर्मा ने छात्राओं को विभिन्न पेंटिंग तकनीकों की जानकारी दी। इनमें टेंपरा, ऑयल पेंटिंग, वाटर पेंटिंग, फ्रेस्को पेंटिंग, एक्रेलिक, इंक पेन और कोलाज पेंटिंग शामिल हैं। उन्होंने गोकुलदास कॉलेज का चित्र बनाकर छात्राओं को प्रेरित किया। टीएमयू आर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल रविंद्र देव ने वॉश तकनीक का प्रदर्शन किया। उन्होंने राजा रवि वर्मा की पेंटिंग बनाकर दिखाई। वॉश पेंटिंग में रंगों को पानी में घोलकर पतली परत के रूप में लगाया जाता है। कार्यशाला में प्रताप सिंह इंटर कॉलेज और केजी डिग्री कॉलेज समेत कई संस्थानों की छात्राएं भाग ले रही हैं। इफरा मुल्तान, इकरा फैज, नंदिनी और फातिमा का कार्य विशेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम में कॉलेज के कई प्रोफेसर्स मौजूद रहे। छात्राएं क्राफ्ट वर्क, वेस्ट मटेरियल आर्ट और लीपन आर्ट जैसी विभिन्न कलाएं सीख रही हैं। वे नई तकनीकों को सीखने के लिए उत्साह से भाग ले रही हैं।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:12 pm

हरदा के चारुवा में 1800 पौधों का रोपण कल:समर्थ दादा गुरु की 1800 दिन की साधना पर होगा 'मेरा गांव-मेरा तीर्थ' अभियान शुभारंभ

हरदा के ग्राम चारुवा में कल (मंगलवार) एक विशेष पहल की शुरुआत होने वाली है। इस दौरान 1800 फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। यह कार्यक्रम समर्थ दादा गुरु की 1800 दिनों की निराहार साधना पूरी होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि 23 सितंबर को चारुवा में 1800 देव वृक्ष मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इसी दिन मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान का भी शुभारंभ होगा। इस अभियान के तहत आगामी तीन महीनों में जिले के सभी गांवों में विशेष गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इनमें सामाजिक समरसता, स्वच्छता और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:11 pm

हत्या, दुष्कर्म, पुलिस पर हमला मामलों में 4 को सजा:एक को आजीवन कारावास, 20-20 हजार रुपए जुर्मान लगा

हरदोई पुलिस के ऑपरेशन कन्विक्शन में कई अपराधियों को सजा मिली है। न्यायालय ने दहेज हत्या के एक मामले में मो० वसीम और अनीसा बानो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोनों पर 20-20 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। थाना सुरसा क्षेत्र में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में राजरुप उर्फ रुपा को 10 साल की सजा मिली है। उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह मामला 2016 का है, जिसमें आरोपी ने एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का अपराध किया था। थाना पाली में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में अमर सिंह को 4 साल की सजा सुनाई गई है। उस पर 6 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। इस मामले में आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। स्थानीय पुलिस और मॉनिटरिंग सेल ने न्यायालय में प्रभावी पैरवी की। हरदोई पुलिस का कहना है कि इस अभियान का मकसद अपराधियों को सजा दिलाना और जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करना है। सभी दोषी अभियुक्त हरदोई और फर्रुखाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:08 pm

महाराजा अग्रसेन जयंती पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन:बीकेटी के आरआर संस्थान में 7 प्रसिद्ध कवियों ने पेश की रचनाएं

लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में महाराजा अग्रसेन जयंती पर प्रथम राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने किया। कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। इनमें अंबेडकरनगर से अभय सिंह 'निर्भीक', अमेठी से विनोद साँवरिया, सुल्तानपुर से पुष्कर अग्रिहारी शामिल थे। उन्नाव से अतुल बाजपेई, रायबरेली से नीरज पांडे तथा लखनऊ से संध्या त्रिपाठी और योगेश चौहान ने भी अपनी काव्य प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने सभी कवियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आरआर ग्रुप साहित्य और कला को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सम्मेलन छात्रों में साहित्यिक रुचि जगाने का प्रयास है। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक, डीन, रजिस्ट्रार के साथ फैकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:07 pm

एडीजी प्रयागराज ने कड़ाधाम मंदिर का किया निरीक्षण:नवरात्रि मेले को लेकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

कौशाम्बी में सोमवार की शाम अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने कौशाम्बी स्थित माता शीतला देवी मंदिर, कड़ाधाम पहुंचकर दर्शन किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश मार्ग और पार्किंग की स्थिति, भीड़ नियंत्रण की रणनीति, सीसीटीवी की कार्यशीलता, आपातकालीन सहायता व्यवस्था का जायजा लिया। एडीजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवरात्रि पर्व और विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि सतत निगरानी और समन्वित कार्रवाई के जरिए किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी रहे। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि नवरात्रि मेले के दौरान मेला क्षेत्र में अस्थायी थाना बनाया गया है। घाट से लेकर मंदिर परिसर तक दूसरे जनपदों से भी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पीएसी बल व महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर प्रबंधन समिति के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:07 pm

अशोकनगर में तेज आवाज वाली प्लास्टिक पुंगियों पर प्रतिबंध:कलेक्टर ने जारी किया आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

अशोकनगर जिला प्रशासन ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिले में तेज आवाज वाली प्लास्टिक पुंगियों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को यह आदेश जारी किया। यह निर्णय भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत लिया गया है। प्रशासन का मानना है कि त्योहारों के दौरान मेलों, झांकियों और चल समारोहों में इन पुंगियों का उपयोग शांति भंग का कारण बनता है। आदेश में बताया की तेज आवाज वाली पुंगियां ध्वनि प्रदूषण का कारण बनती हैं। इनसे विवाद और असामाजिक गतिविधियां बढ़ने की आशंका रहती है। यह त्योहारों के शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर सकती हैं। जिले के सभी थाना प्रभारी और अनुविभागीय दंडाधिकारी इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:06 pm

लखनऊ के नारायण सेवा संस्थान में मनाया वार्षिकोत्सव:सुंदरकांड और भजनों से गूंजा परिसर, कल होगा संस्थान की प्रथम स्मारिका का विमोचन

नारायण सेवा संस्थान, लखनऊ के बरेठी परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का वार्षिकोत्सव श्रद्धा भाव से मनाया गया। कार्यक्रम में आचार्य देवेश अवस्थी ने देशभक्ति और भगवद्भक्ति पर भजन और प्रवचन प्रस्तुत किए। आचार्य अवस्थी ने कहा कि वे दो वर्ष पहले मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में भी उपस्थित थे। उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यह न सिर्फ रोजगारपरक शिक्षा दे रहा है, बल्कि युवाओं को सनातन संस्कृति से भी जोड़ रहा है। भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु ने हिस्सा लिया परिसर में सुंदरकांड और भक्तिमय संगीत का वातावरण रहा। भव्य भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। 23 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबोले संस्थान की पहली स्मारिका का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष प्रभु नारायण, संरक्षक नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष रूप नारायण और प्रबंध न्यासी रजनीश कुमार मौजूद रहे। कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक दुबे, सदस्य मुकुल अवस्थी, कुमार संभव, आर.पी सिंह और अधिवक्ता शिवेश द्विवेदी भी उपस्थित थे। इनके अलावा नलनीकांत बबलू सिंह, बृजेश, गुड़िया और प्रचार सचिव प्रदीप मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 22 Sep 2025 9:05 pm