डिजिटल समाचार स्रोत

MP में 30 नहीं 29 मेडिकल कॉलेजों में मिलेगा प्रवेश:दो नए सरकारी कॉलेज अभी शुरू नहीं हुए; विभाग ने दी धोखाधड़ी से बचने की सलाह

मध्यप्रदेश (MP) में सोमवार से एलिजिबल कैंडिडेट्स के लिए डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में DME द्वारा नीट यूजी 2025 में शामिल कॉलेजों की लिस्ट भी जारी की गई है। इसके अनुसार, इस बार 30 नहीं बल्कि 29 मेडिकल कॉलेजों में ही स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकेंगे। इसकी वजह है कि नेशनल मेडिकल काउंसिल ने इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की सभी 250 सीटें हटा दी हैं, यह साल कॉलेज के लिए ‘जीरो ईयर’ रहेगा। वहीं, इंदौर के ही एलएनसीटी कॉलेज और सेवा-कुंज अस्पताल की भी 50 सीटें घटा दी गई हैं। इधर, तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदेश में दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज (श्योपुर और सिंगरौली) इस सत्र में शुरू नहीं हो सके हैं। ऐसे में नए सत्र 2025 में MBBS की सीटें बीते साल की तुलना में 300 कम रह गई हैं। बता दें, सीटों की सही गणना DME द्वारा सीट चार्ट जारी होने के बाद ही साफ हो सकेगी। हालांकि, जानकारों की मानें तो इस बार करीब 4500 सीटों पर स्टूडेंट्स को प्रवेश मिलेगा। यह संख्या बीते साल 4800 से अधिक थी। बता दें, BDS में प्रवेश के लिए इस साल भी बीते साल की तरह सभी 13 डेंटल कॉलेजों के विकल्प खुले हुए हैं, जिनमें एक सरकारी डेंटल कॉलेज (इंदौर) भी शामिल है। 11 सीनियर फैकल्टी के ट्रांसफर का प्लान हुआ फेल प्रदेश में दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज श्योपुर और सिंगरौली शुरू करने के लिए प्रदेश के पुराने मेडिकल कॉलेजों से 11 सीनियर फैकल्टी का ट्रांसफर भी किया गया था, ताकि साल 2025-26 के लिए MBBS कोर्स शुरू किया जा सके। लेकिन, इनमें से सिर्फ आधी फैकल्टी ने ही ट्रांसफर को स्वीकार किया था। वहीं, अन्य में से किसी ने मेडिकल ग्राउंड तो किसी ने कोर्ट का रुख किया, जिससे उन्हें स्टे मिल गया। इसके अलावा इन मेडिकल कॉलेजों में नई फैकल्टी की नियुक्ति के भी प्रयास किए गए। इन तमाम कोशिशों के बाद भी इस सत्र में इनमें MBBS कोर्स संचालित करने में विभाग असफल रहा। सरकारी मेडिकल कॉलेज (MBBS) प्राइवेट मेडिकल कॉलेज (MBBS) डेंटल कॉलेज (BDS) धोखाधड़ी से बचने की सलाह मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने NEET UG 2025 की काउंसिलिंग में भाग लेने वाले सभी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि छात्र अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, रोल नंबर, NEET एप्लिकेशन नंबर और बैंक डिटेल्स किसी भी अनजान व्यक्ति या कियोस्क के साथ साझा न करें। यह धोखाधड़ी से बचने के लिए अत्यंत आवश्यक है। अधिकारियों ने छात्रों को किसी भी दलाल या काउंसलर के झांसे में न आने की सलाह दी है। सीट आवंटन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से होती है, जिसका आधार केवल अभ्यर्थी द्वारा भरी गई चॉइस फिलिंग और उनकी NEET मेरिट होती है। प्रोफाइल बनाते समय यह सुनिश्चित करें कि आप अपनी स्वयं की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और बैंक डिटेल्स ही दर्ज करें, क्योंकि OTP और रिफंड की राशि इन्हीं डिटेल्स पर भेजी जाएगी। छात्रों को उलझन में डालने वाली जानकारी पर विश्वास न करने की सलाह दी गई है। अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) - प्रश्न : क्या एनआरआई उम्मीदवार एनआरआई कोटे की सीटों के अलावा सामान्य श्रेणी (ओपन कैटेगरी) की सीटों के लिए भी योग्य हैं? उत्तर: हां, एनआरआई उम्मीदवार अपनी योग्यता और मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी की अनारक्षित (कोई आरक्षण नहीं) सीटों के लिए भी आवंटन के पात्र हैं। प्रश्न : क्या एनआरआई उम्मीदवार को एनआरआई कोटे की सीटों के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराना होगा? उत्तर: नहीं, एनआरआई उम्मीदवार को एनआरआई कोटे की सीटों के लिए केवल एक ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रश्न : यदि मुझे पहले चरण की काउंसिलिंग में मिली सीट पर मैं प्रवेश नहीं लेता हूx, तो क्या मैं आगे के चरणों की काउंसिलिंग के लिए पात्र रहूंगा? उत्तर: हां, यदि आप पहले चरण की काउंसिलिंग में आवंटित सीट पर प्रवेश नहीं लेते हैं, तो आप आगे के चरणों की काउंसिलिंग के लिए पात्र रहेंगे। प्रश्न : क्या सैनिक वर्ग के 3% क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation) के लिए पैरामेडिकल फोर्स (जैसे BSF, CRPF आदि) में कार्यरत व्यक्तियों के बेटे/बेटियां भी पात्र हैं? उत्तर: नहीं। केवल भारतीय सेना के तीनों अंगों (थल सेना, जल सेना और वायु सेना) में कार्यरत/सेवानिवृत्त/शहीद/युद्ध में विकलांग व्यक्तियों के बच्चे ही इस आरक्षण के पात्र हैं। प्रश्न : सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए 5% क्षैतिज आरक्षण की पात्रता क्या है? उत्तर: मध्य प्रदेश राज्य के उन छात्रों को सरकारी स्कूल के छात्र वर्ग के तहत 5% आरक्षण मिलेगा, जिन्होंने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों से कक्षा 6वीं से 12वीं तक नियमित पढ़ाई और परीक्षा पास की हो। या फिर, शिक्षा के अधिकार अधिनियम के माध्यम से कक्षा 1 से 8वीं तक निजी स्कूलों में पढ़ने के बाद सरकारी स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक नियमित पढ़ाई और परीक्षा पास की हो। प्रश्न : यदि कोई उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के समय एक से अधिक श्रेणियों के लिए पात्र है, तो क्या वह एक से अधिक श्रेणियों का लाभ ले सकता है? उत्तर: नहीं। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के समय विकलांग, सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सरकारी स्कूल के छात्र - इन विकल्पों में से अपनी पात्रता के अनुसार केवल एक विकल्प चुन सकता है। प्रश्न : यदि मुझे पहले चरण की काउंसिलिंग में कोई सीट नहीं मिली है, तो क्या मैं दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए पात्र रहूंगा? उत्तर: हां, यदि आपको पहले चरण की काउंसिलिंग में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, तो आप दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए पात्र रहेंगे। प्रश्न : क्या राज्य स्तरीय काउंसिलिंग में अपग्रेडेशन (बेहतर सीट चुनने) का विकल्प केवल पहले चरण में प्रवेश के बाद ही उपलब्ध है? उत्तर: राज्य स्तरीय काउंसिलिंग में जिन उम्मीदवारों ने पहले या दूसरे चरण में प्रवेश ले लिया है, उन्हें अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने की सुविधा मिलेगी। प्रश्न : क्या रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल एक ही बार की जाएगी? उत्तर: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काउंसिलिंग से पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी। दूसरे चरण के बाद और मॉप-अप चरण से पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को एक बार फिर खोला जाएगा। पहले चरण से पहले पंजीकृत उम्मीदवार को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है। प्रश्न : मॉप-अप चरण के लिए पात्रता क्या होगी? उत्तर: मॉप-अप चरण के लिए पात्रता इस प्रकार होगी: प्रश्न : मुझे पहले चरण में एनआरआई कोटे से पहली चॉइस की सीट मिली थी, मैंने उस पर प्रवेश ले लिया है। अब मैं दूसरे चरण में दूसरे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता हूँ, क्या यह संभव है? उत्तर: इसके लिए पहले चरण में प्रवेश के बाद उम्मीदवार लॉगिन पर उपलब्ध अपग्रेडेशन का विकल्प चुनना होगा, और दूसरे चरण की काउंसिलिंग में फिर से चॉइस फिलिंग और लॉकिंग करनी होगी। प्रश्न : क्या नीट यू.जी. काउंसिलिंग 2025 के लिए मध्य प्रदेश के बाहर के उम्मीदवार पात्र हैं? उत्तर: दूसरे चरण और उसके बाद के चरणों में, यदि मध्य प्रदेश के स्थानीय/मूल निवासी उम्मीदवार मेरिट में उपलब्ध नहीं होते हैं, तो सीटें राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को मेरिट-कम-चॉइस के आधार पर आवंटित की जाएंगी। प्रश्न : यदि मुझे काउंसिलिंग के किसी चरण में सीट आवंटित होती है, तो मुझे क्या करना होगा? उत्तर: यदि काउंसिलिंग के किसी चरण में आपको सीट आवंटित होती है, तो आपको आवंटन आदेश की प्रति के साथ अनुसूची-3 में बताए गए आवश्यक दस्तावेज लेकर स्वयं आवंटित कॉलेज में जाकर मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा प्रवेश नियम 2018 के बिंदु क्रमांक 10 के तहत प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी करनी होगी। प्रवेश प्रक्रिया तभी पूरी मानी जाएगी जब ऑनलाइन माध्यम से पूरा शैक्षणिक शुल्क जमा कर दिया जाएगा। प्रश्न: क्या मैं बेहतर सीट (अपग्रेड) का विकल्प भर सकता हूं? उत्तर: पहले चरण/दूसरे चरण में प्रवेश के बाद, उम्मीदवार अपने कैंडिडेट लॉगिन से बेहतर विकल्प (अपग्रेडेशन) का विकल्प भर सकता है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:43 pm

इंदौर में बाइक चुरा रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा:चोरी की 10 गाड़ियां हुई बरामद, 3 साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

इंदौर के भंवरकुआ में बाइक चुराने गए एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो चोरी की और बाइकों की जानकारी मिल गई। अब उसके 3 साथियों की तलाश की जा रही है। टीआई राजकुमार यादव के मुताबिक- टीम ने दो पहिया वाहन चोरी के मामले में बयार राज पुत्र सुभाष कर्मा निवासी राजपुर बड़वानी को गिरफ्तार किया है। जबकि धार के रहने वाले उसके साथी लक्ष्मण बघेल, सुनील बघेल और दीपक फरार हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 10 बाइके जब्त की है। ये बाइक भंवरकुआ के साथ ही आसपास के इलाकों से चुराई गई थी। सूत्रों के मुताबिक करीब 4 दिन पहले बयार राज इलाके में अपने साथी के साथ बाइक चोरी कर रहा था। इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया। बयार का साथी भीड़ से बचकर फरार हो गया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कुछ गाड़ियां और साथियों की जानकारी दे दी। पुलिस अब बाकी साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक बयार ने भंवरकुआ इलाके में कमरा किराए से लिया हुआ था। वह अपने साथियों के साथ यहां रह रहा था।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:43 pm

गुरुग्राम में 11 लाख की पॉपी हस्क ड्रग्स बरामद:उदयपुर से लाकर दिल्ली में देते थे सप्लाई, 160 किग्रा के साथ दो अरेस्ट

गुरुग्राम में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 160 किलोग्राम पॉपी हस्क (भुक्की) और एक ट्रक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 39 के इंचार्ज मोहित मान के नेतृत्व में एक टीम ने सुभाष चौक के पास इन्हें पकड़ा है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुंफेद (29 वर्ष), निवासी गांव टोका, जिला पलवल (हरियाणा) और जाहिद (30 वर्ष), निवासी गांव कोल गांव, जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 160 किलोग्राम पॉपी हस्क और तस्करी में प्रयुक्त ट्रक बरामद किया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में थाना सदर में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उदयपुर से लाकर दिल्ली में डिलीवरी देते पुलिस पूछताछ और जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी यह अवैध मादक पदार्थ उदयपुर, राजस्थान से दिल्ली में किसी व्यक्ति को डिलीवर करने जा रहे थे। हालांकि, दिल्ली पहुंचने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने सुभाष चौक के पास उन्हें धर दबोचा। आरोपियों ने बताया कि इस डिलीवरी के लिए उन्हें 40 हजार रुपए मिलने थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इससे पहले भी वे एक बार उदयपुर से दिल्ली तक मादक पदार्थ की डिलीवरी कर चुके हैं, जिसके बदले उन्हें 30 हजार रुपए प्राप्त हुए थे।डिलीवर करने का का काम करते हैंआरोपियों ने बताया कि वे केवल डिलीवरी का काम करते हैं, जबकि मादक पदार्थों का लेन-देन उदयपुर और दिल्ली की पार्टियां आपस में करती हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश उप-निरीक्षक मोहित मान ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। इस कार्रवाई से न केवल तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि समाज में नशे के खतरे को कम करने में भी मदद मिलेगी। पुलिस ने अन्य संदिग्धों और इस नेटवर्क से जुड़े लोगों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:43 pm

सीएम के आगमन से पहले प्रशासन अलर्ट:डीडीयू में छात्रसंघ चुनाव की हलचल तेज, छात्रानेता समागम के बाद चुनाव की संभावना

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल गरम होने लगा है। छात्र संगठनों ने कैंपस में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पोस्टर, बैनर और जनसंपर्क अभियान के जरिए प्रत्याशी छात्रों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। 2017 के बाद इस बार छात्रसंघ चुनाव हो सकते हैं, ऐसा छात्र संगठनों का मानना है। इसी के तहत मुख्यमंत्री के शहर में आगमन को ध्यान में रखते हुए बैनर-पोस्टर हटाए जा रहे हैं। छात्रों में दिखा जोशडीडीयू में इस साल छात्रसंघ चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। विभिन्न छात्र संगठनों के संभावित उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। छात्रावासों, लाइब्रेरी और डिपार्टमेंट्स में बैठकें व विचार-विमर्श का दौर शुरू हो चुका है। आगामी बैठक के बाद पूर्ण रूप से पता चलेगी पूरी बात 27 जुलाई को छात्रनेता समागम की बैठक होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बाद छात्रसंघ चुनाव होंगे। संभावना है कि अगस्त महीने के अंत तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। चुनाव हुआ तो ये मांगें होंगी पूरीछात्रों की मुख्य मांगों में लाइब्रेरी की समय सीमा बढ़ाना, बेहतर कैंटीन सुविधा और छात्रवृत्ति में पारदर्शिता शामिल हैं। इसी को लेकर प्रत्याशी अपना-अपना घोषणापत्र तैयार कर रहे हैं। प्रशासन ने भी सख्ती से प्रोटोकॉल का पालन कियाआज मुख्यमंत्री के शहर आगमन से पहले ही कैंपस के बाहर लगे सारे छात्रसंघ चुनाव के पोस्टर्स को हटा दिया गया। इसे सीएम की सुरक्षा के तहत प्रोटोकॉल बताया गया है। यहां पिछले आठ सालों से चुनाव नहीं हुए हैं। जब तक चुनाव करने की मंजूरी नहीं मिलेगी तब तक कोई भी प्रचार गैरकानूनी होंगे ।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:42 pm

आवास विकास परिषद दो जिलों में शुरू करेगा नई योजनाएं:अवैध निर्माण में लिप्त इंजीनियरों पर गिरी गाज, जांच के आदेश, पेंशन पर रोक

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद अब बाँदा और चित्रकूट में नई आवासीय योजनाएं शुरू करने जा रही है। इन दोनों योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। परिषद की 272वीं बोर्ड बैठक में कुल 30 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 26 को मंजूरी दे दी गई। बाँदा में प्रस्तावित योजना: 9500 आवासीय यूनिट्स का निर्माण जनपद बाँदा के ग्राम मवई बुजुर्ग में 136.76 हेक्टेयर (337.94 एकड़) क्षेत्र में एक नई आवासीय योजना प्रस्तावित की गई है। योजना के अंतर्गत लगभग 9,500 आवासीय यूनिटों का निर्माण किया जाएगा। परियोजना की कुल लागत ₹1,390 करोड़ अनुमानित की गई है। आवास विकास परिषद के सचिव नीरज चोपड़ा ने बताया कि इस योजना के तहत धारा-28 के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस योजना से बाँदा क्षेत्र में आवासीय ढांचे के विकास को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को बेहतर आवास सुविधाएं मिल सकेंगी। चित्रकूट में नई योजना: 4450 यूनिट्स का निर्माण प्रस्तावित चित्रकूट जनपद के ग्राम चकला राजरानी, अहमदगंज में 64.894 हेक्टेयर भूमि पर एक और नई आवासीय योजना प्रस्तावित की गई है। इस योजना में लगभग 4,450 आवासीय यूनिटों के निर्माण की संभावना है। परियोजना की कुल लागत ₹894.68 करोड़ अनुमानित की गई है। इस योजना के लिए भी धारा-28 के तहत अधिग्रहण प्रक्रिया आरंभ करने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। अवैध भुगतान और निर्माण में शामिल इंजीनियरों पर कार्रवाई परिषद के सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि इलाहाबाद में तैनाती के दौरान अवध अभियंता नारायण प्रसाद ने एक ठेकेदार को बिना कार्य कराए ही ₹41 लाख का भुगतान कर दिया था। शिकायत के बाद जांच में आरोप सही पाए गए। अभियंता वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त हो चुका है। जांच रिपोर्ट में दोष सिद्ध होने पर उसकी पेंशन पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, गाजियाबाद में कार्यरत अवर अभियंता दिनेश पाल सिंह पर अवैध निर्माण में संलिप्तता के आरोप थे, जो जांच में सही पाए गए। वहीं अधिशासी अभियंता सुनील कुमार सिंह पर भी इसी प्रकार के आरोप लगे थे। परिषद ने तीनों मामलों में विभागीय जांच शुरू कर दी है और सभी अभियंताओं की पेंशन अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:42 pm

सिंगरौली में 250 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा:50 से अधिक परिवारों ने जनसुनवाई में की कलेक्टर से पूर्व सरपंच की शिकायत

सिंगरौली जिले के दुधमनिया तहसील के कतरिहार गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है। गांव के 50 से अधिक परिवारों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर पूर्व सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पूर्व सरपंच रमेश गुर्जर ने करीब 250 एकड़ सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से अपने, अपने बाबा, माता और बहन के नाम करा लिया है। इससे गांव के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग ग्रामीण गुड्डू कुमार गुर्जर ने बताया कि वे इन्हीं सरकारी जमीनों पर खेती करके अपना जीवन यापन कर रहे थे। पूर्व सरपंच द्वारा जमीन का पट्टा फर्जी तरीके से कराने के बाद ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की जा रही है। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने कई बार जनसुनवाई में और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सृजन वर्मा ने तहसीलदार को तत्काल वस्तु स्थिति की जांच करने और अवैध कब्जे पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:41 pm

उच्च-न्यायालय के सम्मान व सरकार के विरोध में कर्मचारी सामुहिक-अवकाश:दूसरे दिन भी धरना रहा जारी, केडर पुनर्गठन की मांग,कोर्ट परिसर में धरने पर बैठ कर जताया सरकार का विरोध

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आ‌ह्वान पर जिले के न्यायिक कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी मंगलवार को दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने धरना दिया और नारेबाजी कर केडर पुनर्गठन की मांग की। जिला न्यायिक कर्मचारी संघ जालोर के अध्यक्ष जैसाराम राठौड ने बताया कि अधिनस्थ न्यायालयों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पद स्थापित कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन के संबंध में माननीय उच्य न्यायालय की ओर से प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन कर राज्य सरकार को भेज दिया है इसके बावजूद भी राज्य सरकार इसकी पालना नहीं कर रही है। जिससे कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। न्यायिक कर्मचारियों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों के पदों के पुनर्गठन की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारी उच्च न्यायालय के सम्मान में सरकार के विरोध में सामूहिक अवकाश पर चल रहे है। जालोर जिले के न्यायालयों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समितियों के कर्मचारी भी सोमवार से सामूहिक अवकाश पर चल रहे है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की ओर से लंबे समय से मांग करने के बावजूद भी सरकार कर्मचारियों के केडर का पुनर्गठन नहीं कर रह है. इसलिए कर्मचारी अनिश्चित्तकालीन सामूहिक अवकाश पर चल रहे

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:40 pm

महेंद्रगढ़ में रात के समय मकान में चोरी:चोर मकान से सोने-चांदी के जेवरात सहित 57 हजार कैश व अन्य सामान ले गए

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रात के समय बंद मकान में घुसकर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपए का कैश चोरी कर ले गए। जबकि चोर दूसरे मकान का ताला नहीं तोड़ सके। चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरूकी। गांव पल्ह निवासी सुमित कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली में सर्विस करता है। उसकी मां लगभग एक सप्ताह पहले मामा घर गई हुई थी। उसका चाचा रमेश दिल्ली में रहता है। 20-21 जुलाई की रात को उनके दोनों मकानों में कोई नहीं था। वह दूसरे चाचा के घर पर सोया हुआ था। क्योंकि सुबह उसे दिल्ली जाना था। वह सुबह 4 बजे उठकर अपने घर पहुंचा तब उसने देखा कि सारे दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान कमरों के अंदर इधर-उधर बिखरा हुआ था। चोर रात को 1 बजे के बाद घर में घुसे जिन्होंने नकाब पहन रखा था। सीसीटीवी में कैद हो गए। चोर पहले उसके चाचा रमेश के मकान में पहुंचे, वहां उन्होंने ताले तोड़ने की कोशिश की लेकिन वहां दरवाजे के ताले नहीं टूटे। उसके बाद चोरों ने हमारे घर में दीवार कूदकर अंदर घुसे और सारे कमरों के ताले तोड़े उनमें से सामान चोरी की।सुबह जब उसकी मम्मी घर पर पहुंची तब उन्होंने सामान को चेक किया। तब उन्हें पता चला कि घर से डेढ़ तोले की दो सोने की चेन, दो जोड़ी सोने के कान के, दो सोने की अंगूठी, एक कंठी सोने की, पांच जोड़ी पाजेब, एक पर्स से 35 हजार व दूसरे पर्स में 20 हजार व घर के मंदिर से 2 हजार रुपए, एक हाथ घड़ी हाथ, दो सूटकेस व डॉक्यूमेंट ले गए। चोर घर के नजदीक ही कंवर सिंह के खेत में दो सूटकेस, खाली डब्बी व अन्य डाक्यूमेंट् खेत में मिले। गांव के सरपंच ओमप्रकाश ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। उन्होंने कहा कि अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएं और उनके सामान व नगदी बरामद करवाई जाएं।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:40 pm

किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन:यूरिया, बिजली और सिंचाई की समस्याओं पर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी ने किसानों की समस्याओं को लेकर पैदल मार्च और धरना-प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। किसानों की मांगों में धान की फसल के लिए पर्याप्त यूरिया खाद, सिंचाई सुविधाओं की बहाली और मुफ्त बिजली शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली और आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन आज लो वोल्टेज की समस्या से किसान परेशान हैं। यूरिया के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। खाद की कालाबाजारी हो रही है। नहरों में पानी नहीं छोड़ने से धान की बुवाई प्रभावित हो रही है। जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी और मौलाना वाहिद ने कहा कि सरकार की नीतियों से किसानों की स्थिति लगातार खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याएं राष्ट्रीय चिंता का विषय हैं। कांग्रेस पार्टी किसानों के अधिकारों की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:40 pm

स्वच्छता की दिलाई शपथ, ट्रिपल 'आर' की दी जानकारी:‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ कार्यक्रम में बच्चों ने सीखी लीडरशिप और पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी

बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और उन्हें स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जयपुर नगर निगम हेरिटेज और डिजिटल बाल मेला के संयुक्त तत्वावधान में ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ कार्यक्रम का आयोजन राजश्री पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर निगम हेरिटेज के चेयरमैन एवं पार्षद मनोज मुद्गल ने बच्चों को बताया कि जिस तरह हर वार्ड में एक जन प्रतिनिधि होता है जो स्थानीय समस्याओं को हल करने का प्रयास करता है। उसी प्रकार बाल पार्षदों को भी स्कूल और समाज की समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान की दिशा में पहल करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को 'रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकल' यानी ट्रिपल 'आर' के सिद्धांत को अपनाने की सलाह दी और ठोस कचरा प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिमेष जैन ने बच्चों से स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो स्वच्छता को आदत बनाना ही होगा। इस मौके पर द फ्यूचर सोसाइटी के दीपक शर्मा ने बच्चों को अपने स्कूल और मोहल्ले को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर पोस्टर बनाए और अपनी रचनात्मकता से जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वच्छता पर आधारित एक विशेष पोस्टर का अनावरण भी किया गया। डिजिटल बाल मेला की संस्थापक जान्हवी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत चुने गए बाल प्रतिनिधियों की ओर से जल्द ही 'बाल निगम सभा' का आयोजन जयपुर नगर निगम हेरिटेज में किया जाएगा, जहां वे अपने विचार और योजनाएं साझा करेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:39 pm

कारगिल विजय दिवस पर सेना की बाइक रैली:कुमाऊं रेजीमेंट के 10 जवान बाराबंकी पहुंचे, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर सातवीं बटालियन कुमाऊं रेजीमेंट ने एक विशेष बाइक रैली का आयोजन किया। मेजर रोहित सेठी के नेतृत्व में सेना के 10 जवान 10 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सेंट्रल कमांड लखनऊ से बाराबंकी पहुंचे। बाराबंकी में स्टेशन कमांडर कर्नल नेहा भटनागर ने रैली का स्वागत किया। कार्यक्रम में सेना के वर्तमान जवान, सेवानिवृत्त सैनिक, वीरांगनाएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रैली का मुख्य उद्देश्य कारगिल युद्ध के शहीदों के शौर्य और बलिदान को जनता तक पहुंचाना है। साथ ही युवाओं को देशसेवा और राष्ट्रीय गौरव के प्रति प्रेरित करना भी इसका लक्ष्य है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। यह रैली अब बाराबंकी से सीतापुर, हरदोई और रायबरेली होते हुए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस स्मारिका स्थल पर समाप्त होगी। इस यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना की वीरता और त्याग की कहानी को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। यह रैली लोगों को याद दिलाती है कि कैसे हमारे जवानों ने दुर्गम पहाड़ों पर शत्रु से लड़कर देश की विजय सुनिश्चित की।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:39 pm

स्केटिंग पर कांवड़ यात्रा:9 साल की नंदनी और 11 साल के युग की 200 KM की आस्था यात्रा

सावन का महीना भक्ति, आस्था और समर्पण का प्रतीक है। जहां देशभर में शिवभक्त पैदल, बाइक और ट्रकों से कांवड़ लेकर गंगाजल लाते हैं, वहीं गाज़ियाबाद के शास्त्री नगर के दो नन्हे शिवभक्तों ने इस परंपरा को नए अंदाज़ में निभाया। 11 वर्षीय युग नागर और 9 वर्षीय नंदिनी नागर ने स्केटिंग करते हुए हरिद्वार से गंगाजल लाकर दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। 17 जुलाई को हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर उन्होंने 5 दिनों में लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा स्केटिंग करते हुए पूरी की, प्रतिदिन करीब 40 किलोमीटर का सफर तय किया। न्यू ऐरा स्कूल में पढ़ने वाले युग छठी और नंदिनी पाँचवीं कक्षा की छात्रा हैं। इस साहसिक यात्रा के लिए दोनों ने छह महीने तक रोज़ाना 1-2 घंटे स्केटिंग की मेहनत की। बच्चों के पिता मोहित गुर्जर बताते हैं कि यह संकल्प बच्चों ने खुद लिया था, और पूरे मन से उसे निभाया। यात्रा के दौरान 10 से अधिक स्थानों पर लोगों ने दोनों का स्वागत किया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर उनका उत्साहवर्धन किया। युग और नंदिनी का कहना है कि उन्हें शिव भक्ति और स्केटिंग दोनों की प्रेरणा अपने पिता से मिली।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:38 pm

पत्नी के मायके जाने से परेशान पति ने की आत्महत्या:कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

एटा के सकरौली थाना क्षेत्र के नगला टिकैत गांव में एक दुखद घटना सामने आई। 36 वर्षीय दानवीर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी 15 दिन पहले मामूली विवाद के बाद मायके चली गई थी। मृतक के बड़े भाई सत्यदेव ने बताया कि सुबह जब वह कमरे में गए तो दानवीर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, मृतक के तीन बच्चे हैं। उनकी मां बड़े भाई के पास रहती हैं। तीनों भाई अलग-अलग मकानों में रहते थे। पुलिस ने शव को पंचायत नामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद को मौत का कारण मान रही है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:38 pm

उधारी के पैसे मांगने पर धर्मकांटा मालिक पर हमला:अमेठी में कार और धर्मकांटे में तोड़फोड़, 5 लोगों के खिलाफ केस

अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में एक धर्मकांटा मालिक से उधार लिए पैसों को लेकर विवाद हो गया। जगदीशपुर निवासी अवसर अहमद उर्फ सोनू पिछले तीन वर्षों से लकड़ी का व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने शिवगढ़ घाटमपुर के राम ज्ञानी को एक साल पहले 40 हजार रुपए उधार दिए थे। सोमवार को जब अवसर ने पैसे मांगे तो विवाद हुआ। मंगलवार को राम ज्ञानी अपनी बेटी पूनम, बहन फूलमाता, पत्नी और बेटे करन के साथ धर्मकांटे पर पहुंचा। आरोपियों ने पहले अवसर की कार में तोड़फोड़ की। जब अवसर ने विरोध किया तो धर्मकांटे के रूम में घुसकर ईंट-पत्थर फेंके। लाठी-डंडे से की पिटाईइस दौरान कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से अवसर की पिटाई भी की। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:38 pm

मुस्लिम लड़कियां अपनाएं हिंदू धर्म, नहीं बनाएंगे मुजाहिद:आगरा में योगी यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बयान, कहा- हिंदु लड़कों से करवाएंगे मुस्लिम लड़कियों की शादी

आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने कहा कि वे मुस्लिम लड़कियों का विवाह हिंदू लड़कों से करवाएंगे। उन्होंने कहा कि विवाह का खर्चा भी संगठन उठाएगा और हर तरीके से मदद भी करेगा।धर्मांतरण का खुलासा होने के बाद कुंवर अजय तोमर ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता अब उन मुस्लिम लड़कियों को तलाशेंगे जो सनातन धर्म में विश्वास रखती हैं आस्था रखती हैं और सनातन धर्म में आना चाहतीं है। कुंवर अजय तोमर ने कहा है कि ऐसी मुस्लिम लड़कियां उनसे और उनके संगठन से संपर्क करें, जिनकी मित्रता हिंदू लड़कों से है। वे उनका विवाह कराएंगे और उनको सुरक्षा दिलवाएंगे।कुंवर तोमर ने कहा है कि वो मुस्लिम लड़कियों को ना तो मुजाहिद बनाएंगे, ना कट्टरपंथी बनाएंगे, ना आतंकवादी बनाएंगे बल्कि तीन तलाक़ और हलाला जैसी कुरीतियों से बचाएंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में ऐसी कुरीतियां नहीं हैं। सनातन धर्म में करें वापसीकुंवर अजय तोमर ने कहा कि कोई भी मुस्लिम लड़की द केरला स्टोरी वाली फातिमा बा ना बन पाएं इसलिए योगी यूथ ब्रिगेड ने ये निर्णय लिया है कि अब मुस्लिम लड़कियां सनातन धर्म में आएं और घर वापसी करें ये बहुत ज़रूरी है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:37 pm

मथुरा में झमाझम बारिश:गर्मी से मिली राहत जलभराव बना आफत,रास्तों को बैरीकेट कर रोका

मथुरा में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई तो शहर वासियों को गर्मी से राहत मिल गई। बारिश ने जहां राहत दी वहीं यह शहर के लोगों के लिए आफत भी लेकर आई। हर बार की तरह शहर जलभराव के कारण दो हिस्सों में बंट गया। शहर के अधिकांश इलाके पानी में डूबे नजर आए। 40 मिनट हुई बारिश मंगलवार को मथुरा में मौसम ने करवट ली और दोपहर बाद अचानक बारिश शुरू हो गई। यहां 40 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। जिससे पिछले 3 दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। बारिश से बचने को जिसे जहां जगह मिली वह वहीं रुक गया और बारिश का आनंद लेने लगा। नया बस स्टेंड रोड पर भरा पानी बारिश से जहां राहत मिली वहीं यह बारिश हर बार की तरह आफत लेकर आई। 40 मिनट तक हुई तेज बारिश के कारण शहर तालाब में बदल गया। शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया। सबसे ज्यादा बुरा हाल नए बस स्टेंड इलाके का था। जहां पानी भर जाने से राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भूतेश्वर पुल पर रोका रास्ता बारिश के कारण भूतेश्वर पुल का तो यह हाल हो गया कि वहां जाने वाला रास्ता बैरिकेट कर रोकना पड़ गया। यहां पानी 4 फीट से ज्यादा तक भर गया। यह हाल यहां हर बारिश में होता है। नगर निगम जलभराव से तो निजात नहीं दिला पा रहा लिहाजा उन्होंने रास्ता ही बैरिकेट कर रोक दिया। जलभराव के कारण रास्ता बंद कर देने की वजह से लोगों को 4 से 5 किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ रहा था। नगर निगम नहीं कर पा रहा इंतजाम स्वक्षता में 11 वें स्थान पर आए मथुरा वृंदावन नगर निगम के अधिकारी भले ही अपनी पीठ ठोककर शहर को स्वक्ष रखने का दावा करते हों लेकिन हकीकत यह है कि यहां जरा सी बारिश में ही शहर ताल तलैया बन जाता है। सड़कें बंद हो जाती हैं। वृंदावन में नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगता है। गंदे पानी में से होकर श्रद्धालु दर्शनों के लिए जाने को विवश हो जाते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:37 pm

डकैती के आरोपियों की बाजार में पैदल परेड निकाली:बदमाश कान पकड़कर बोले- अपराध करना पाप है, आगे नहीं करेंगे

हनुमानगढ़ जिले में रावतसर पुलिस ने डकैती के चार आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपियों की रावतसर बाजार में पैदल परेड करवाई। इस दौरान आरोपियों ने कान पकड़कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अपराध करना पाप है और वे आगे कभी अपराध नहीं करेंगे। आरोपियों को कोर्ट से चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है। 29 जून को व्यापारी रायसिंह और उनकी पत्नी दुकान से घर जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने उनकी गाड़ी को रोका। दंपती की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर चार लाख रुपए और मोबाइल फोन लूट लिए। पुलिस ने 10 जुलाई को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें जगदीप सिंह (27), प्रमोद (25), सुखविंदर सिंह (35) और मदनलाल (20) शामिल हैं। जांच में पता चला कि व्यापारी की दुकान में काम करने वाले मदनलाल ने ही अपने साथियों को वारदात की जानकारी दी थी। पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपियों की रावतसर बाजार में पैदल परेड करवाई। इस दौरान आरोपियों ने कान पकड़कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अपराध करना पाप है और वे आगे कभी अपराध नहीं करेंगे। पुलिस लूटी गई रकम और सामान की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:37 pm

सिंगरौली में गड्ढों से परेशान ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे:कहा-कीचड़ भरी सड़क से स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे, एसडीएम बोले- जल्द होगी कार्रवाई

सिंगरौली जिले के बाड़ी सितुल गांव में सड़क पर गड्ढों की वजह से गांव के लोग परेशान हैं। पिछले एक हफ्ते से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। गांव के बुजुर्ग रामकृपाल शाह ने बताया कि कई साल पहले गांव में पीसीसी डब्ल्यूबीएम सड़क बनी थी। अब उस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। लोगों ने कई बार सरपंच से सड़क ठीक कराने की मांग की, लेकिन सरपंच ने बारिश के मौसम में सड़क पर सिर्फ मिट्टी डाल दी। कीचड़ भरी सड़क पर गिरते-पड़ते स्कूल जाते हैं बच्चे इस वजह से लगभग 250 लोग सड़क पर चलने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं। बच्चे कीचड़ भरी सड़क पर गिरते-पड़ते स्कूल जाते हैं। अगर कोई इमरजेंसी हुई तो एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती। एसडीएम ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन जब यह शिकायत एसडीएम साजन बर्मन तक पहुंची, तो उन्होंने तुरंत सड़क ठीक करने के निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी भी सड़क ठीक करने का वादा कर चुके हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:35 pm

सांसद इकरा हसन पर टिप्पणी करने वाला लुच्चा-लफंगा:सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा- करणी सेना नेता की जगह जेल, सीएम योगी करें कार्रवाई

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा के द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद इकरा हसन पर टिप्पणी को लेकर विधायक नवाब इकबाल महमूद ने कहा- यह सभी लुच्चे-लफंगे लोग हैं। उनकी जगह जेल में होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपने मियां सराय आवास पर कैराना की सपा सांसद इकरा हसन पर की गई टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। हमारे समाज में सभी वर्ग के लोग रहते हैं और हिंदू समाज के उन लोगों से अपील करूंगा जो ऐसी बातों का विरोध करते हैं वह लोग सामने आए और इस तरह की बयानबाजी करने वाले व्यक्ति का विरोध करें। इसको जेल में डलवाने की कोशिश करें। इस व्यक्ति के द्वारा जो गणनात्मक बयान दिया गया है वह अशोभनीय नहीं है और ऐसे आदमी की जगह जेल के अलावा कोई और नहीं है। हमारे उत्तर प्रदेश के मुखिया को इसका संज्ञान लेना चाहिए और सख्त से सख्त कार्यवाही करें। जितना टाइम वह कावड़ यात्रियों के लिए दे रहे हैं तो उस पर ध्यान देने के साथ ही इस पर भी ध्यान दें कि यह आपकी सरकार को बदनाम करने वाला व्यक्ति है और यह है कभी आपका शुभचिंतक नहीं हो सकता है और यह समाज के अंदर एक गंदा कीड़ा है वर्ना यह आने वाले समय परेशान करेंगे। विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि अगर राजनीति करनी है तो राजनीति करो लेकिन इस तरह के बयान देकर देश में क्या करना चाहते हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि हम मुसलमान के लिए भी अच्छा सोचते हैं और अगर वह अच्छा सोचते हैं तो इस तरह की बयानबाजी करने वाले पर तुरंत कार्रवाई करें।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:35 pm

धमतरी में पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प:नेशनल हाईवे- 30 पर टायर जलाकर ED की कार्रवाई का विरोध, भाजपा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

छत्तीसगढ़ के धमतरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आर्थिक नाकेबंदी के दौरान NH-30 पर चक्काजाम किया। सेहरा डबरी बाईपास पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर भाजपा सरकार और उद्योगपतियों के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया। आग बुझाने के दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों में झड़प हो गई। ऐसे में कई कांग्रेसियों को गिरफ्तार भी किया गया। विधायक ओमकार साहू ने बताया कि यह प्रदर्शन केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में किया गया। उन्होंने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का विरोध किया और भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राजा दरभंगा ने कहा कि छत्तीसगढ़ बचाने के लिए सड़क की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। भूपेश बघेल के बेटे को रिमांड पर बिना कोई सबूत के ED उठाकर ले गई। भले चैतन्य बघेल कांग्रेसी नहीं हैं। लेकिन कांग्रेसी के बेटे हैं। जिला पंचायत सदस्य नेहा चंद्राकर ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगो के खिलाफ में ईडी और सीबीआई भेज करके दानात्मक नीति अपनाने का कार्य किया जा रहा है। भूपेश बघेल तमनार में जाकर निरीक्षण किया, तो वहां के पूरे पेड़ सफाचट हो चुके थे। विधानसभा में मुद्दा उठाने पर दबाने के लिए सुबह से ही भूपेश बघेल के घर ईडी को भेज कर उनके बेटे को जेल में डाल दिया गया। पहली बार ऐसी कोई कार्रवाई है जिसमें कोई कार्रवाई संबंध ने कोई जांच हुआ और न बुलाया। सीधे जेल में डाला गया। ये सीधा विपक्ष के आवाज को दबाने के लिए है। कार्यक्रम के प्रभारी धनेंद्र साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पूरे राजमार्ग को बंद करने का आह्वान किया गया था। जिसका कारण ईडी का दुरुपयोग करते हुए केंद्र सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को परेशान कर जेल भेज रही है और बदनाम कर रही है। अडाणी को छत्तीसगढ़ के खनिज संपदा वन संपदा को लूट रहे हैं। जिसका विरोध करते हुए नाकेबंदी प्रदेश में किया है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:35 pm

पलवल और फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की रेड:खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर कार्रवाई, दुकान सील की

हरियाणा में किसानों को यूरिया और डीएपी खाद की आपूर्ति में कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद सीएम फ्लाइंग ने बड़ी कार्रवाई की है। पलवल और फरीदाबाद में खाद-बीज की दुकानों पर रेड की गई।पलवल में कृषि विभाग के एसडीओ अजीत सिंह के साथ सीएम फ्लाइंग की टीम ने जैंदापुर गांव में तीन दुकानों की जांच की। बस स्टैंड स्थित बालाजी खाद बीज भंडार बंद मिला। दुकान के संचालक योगेंद्र पाल से संपर्क का प्रयास किया गया। उन्होंने फोन नहीं उठाया और बाद में फोन बंद कर दिया। टीम ने दुकान को सील कर दिया।इसी गांव में न्यू किसान बीज भंडार का भी निरीक्षण किया गया। दुकान संचालक वेद प्रकाश गर्ग मौजूद थे। यहां स्टॉक रिकॉर्ड के अनुसार सही पाया गया। टीम ने पलवल अनाज मंडी स्थित इफको ई-बाजार भंडार की भी जांच की। यहां क्षेत्र अधिकारी रविंद्र मौजूद थे। एसडीओ ने पीओएस मशीन की जांच की। दुकान में स्टॉक मशीन के अनुसार सही पाया गया। इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने फरीदाबाद आनंद प्रकास तकनीकि सहायक व संगीता क्वालिटी एंड कंट्रोल निरीक्षक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदाबाद की संयुक्त टीम के साथ बल्लबगढ़ अनाज मंडी स्थित सरकारी दुकान दी बल्लबगढ़ कॉ-ऑप. मार्किट सोसाईटी लिमिटेड के स्टोर में मौजूद यूरिया व डी.ए.पी. खाद की अचानक जांच की। डीएपी खाद का सैंपल लियामौके पर नरेन्द्र सिंह मौजूद मिला। कृषि विभाग की टीम द्वारा इस खाद भंडार पर मौजूद यूरिया और डीएपी खाद के कट्टो (बैग) की गिनती की गई। गिनती पर इस खाद भंडार पर यूरिया व डीएपी खाद रिकॉर्ड अनुसार ठीक पाया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा डीएपी खाद का सैंपल भी लिया गया, जिसे परीक्षण के लिए क्वालिटी कंट्रोल लैब, करनाल भिजवाया जायेगा। इसके बाद टीम ने शिवम बीज भंडार निकट माता मंदिर चांदीवाला बाग भारत कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद पर मौजूद यूरिया व डीएपी खाद भंडार पर पहुंची तो दुकान बंद मिली। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा शिवम बीज भंडार मालिक से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि वे जरूरी कार्य से बाहर आया है करीब एक/डेढ़ घंटे बाद बीज भंडार पर पहुंचेंगे। जिसके तीन घंटे इंतजार के बाद बीज भंडार को सील कर दिया गया और मालिक को सूचित कर दिया की कृषि विभाग से जांच कराने के बाद ही बीज भंडार को खोला जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:34 pm

सिवनी में कलेक्टर-विधायक से मिले लोकल-यूथ-सर्वेयर:पक्की सरकारी नौकरी के लिए दिया ज्ञापन, बिना नोटिस के हटाए जाने पर भी जताई आपत्ति

सिवनी जिले के आठों विकासखंड के लोकल यूथ सर्वेयर आज सिवनी मुख्यालय में एकत्रित हुए। उन्होंने नियमित रोजगार और मासिक मानदेय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और सिवनी विधायक को ज्ञापन सौंपा। सर्वेयरों की नियुक्ति जुलाई 2024 में शासन के आदेश क्रमांक MPLRS/DCS/KH-2024/189 के तहत हुई थी। इनकी नियुक्ति प्रत्येक पटवारी हल्का ग्राम में डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए की गई थी। सर्वेयरों ने खरीफ 2024, रबी 2025 और जायद 2025 का सर्वे कार्य समय पर पूरा किया। सर्वेयरों की प्रमुख मांगें हैं - नियमित रोजगार और मासिक मानदेय, नियुक्ति पत्र जारी करना, राजस्व सहायक का दर्जा देना और हर मौसम में नई नियुक्ति की प्रथा समाप्त करना। उन्होंने बिना नोटिस के हटाए जाने पर भी आपत्ति जताई है। सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने के दौरान जिला अध्यक्ष लोकल यूथ महासंघ के साथ जिले भर से सैकड़ों लोग मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:34 pm

सिद्धार्थनगर के बांसी अस्पताल में सफाई व्यवस्था खराब:डीएम ने निरीक्षण में उपकरणों को चालू करने के दिए निर्देश

सिद्धार्थनगर के बांसी स्थित 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, लेबर वार्ड, प्रयोगशाला और दवा वितरण कक्ष का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी मिली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तुरंत सफाई व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से मैनपावर, उपकरण और आवश्यक सामग्री की कमी की रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में रखे उपकरण सिर्फ प्रदर्शन की वस्तु नहीं होने चाहिए। उन्होंने सभी जरूरी उपकरणों को चालू करने का निर्देश दिया। साथ ही स्पष्ट किया कि अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों की बुनियादी जरूरत हैं। इसलिए अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:33 pm

सरला फार्म में हथियार तस्करों की धरपकड़:सेंधवा से लाई गईं 8 पिस्टल, डिलीवरी से पहले पकड़े गए बदमाश, कई जिलों में दर्ज हैं केस

ग्वालियर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों को क्राइम ब्रांच और गोला का मंदिर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सरला फॉर्म क्षेत्र से पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 32 बोर की 8 देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने हथियार सेंधवा से लाना स्वीकार किया है, जिन्हें ग्वालियर और आस-पास के इलाकों में 30 से 50 हजार रुपए में बेचना था। मुखबिर की सूचना पर दबिश, भागते वक्त पकड़े गए आरोपी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दो हथियार तस्कर सरला फॉर्म के पास संदिग्ध स्थिति में खड़े हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टीमों ने इलाके में दबिश दी। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। एक आरोपी गुलाब कोली, निवासी ग्राम बेहट (ग्वालियर), के पास से लाल रंग के थैले में रखी 7 देशी पिस्टल बरामद हुईं, जिनमें मैगजीन लगी हुई थीं। तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक जिंदा कारतूस भी मिला। दूसरे आरोपी अंकित तोमर, निवासी ग्राम खांद का पुरा, अम्बाह (मुरैना), की कमर से एक और पिस्टल मिली। डिलीवरी से पहले ही धर लिए गए तस्कर पुलिस के मुताबिक आरोपी सेंधवा से हथियार लाकर ग्वालियर में डिलीवरी देने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए। दोनों तस्कर पहले भी कई अपराधों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस करेगी विस्तृत पूछताछ, कई और नाम आ सकते हैं सामने एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों से बरामद हथियारों की कुल कीमत करीब 1.60 लाख रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इनके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है। फिलहाल, दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:33 pm

हाथरस में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त:कई इलाकों में जलभराव, बिजली गुल और सड़कों पर जलभराव से लोग परेशान

हाथरस में मंगलवार दोपहर को मौसम ने करवट बदली। घने बादलों के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। दोपहर 3:30 बजे से शुरू हुई रिमझिम बारिश धीरे-धीरे तेज हो गई। करीब 1 घंटे तक बारिश हुई। बारिश ने शहर की सीवरेज व्यवस्था की पोल खोल दी। मोहनगंज, जलेसर रोड, डाकखाना वाली गली, चामड़ गेट, सीयल खेड़ा, नाई का नगला, लाला का नगला, रमनपुर, कर्बला रोड और ओडपुरा में सड़कें जलमग्न हो गईं। बाजारों में नालियां उफान पर आ गईं। इससे दुकानदार और राहगीर परेशान हुए। किसानों का अनाज भी भीगा.. कई इलाकों में कीचड़ फैलने से फिसलन बढ़ गई। मंडी समिति में रखा किसानों का अनाज भी बारिश की चपेट में आ गया। विद्युत लाइनों में फॉल्ट के कारण अनेक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बारिश के बाद की 4 तस्वीरें देखिए... बरसात में विद्युत पोल भी उखड़ा...आगरा रोड पर चिंताहरण महादेव के पास तेज हवा से एक बिजली का खंभा उखड़कर एक इमारत से टकरा गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। तापमान में आई गिरावट..मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार की तुलना में तापमान में दो डिग्री की गिरावट आई। हालांकि गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:32 pm

झज्जर में ट्रेन से कटकर कांवड़िए की मौत:रेलवे लाइन क्रॉस करते समय हादसा, भागने के लिए कर्मचारी ने लगाई थी आवाज

झज्जर जिले में डाक कावड़ ला रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा गांव महराणा-दुजाना से होकर गुजरने वाली रेलवे फाटक को क्रॉस करते समय हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भिजवाया है। जिले के गांव बिरोहड़ के रहने वाले युवक शिवरात्रि के उपलक्ष्य में डाक कावड़ लेने गए थे। जब वे गांव महराणा-दुजाना के पास पहुंचे, तो 4 से 5 युवक फाटक क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और चपेट में आने से एक कांवड़ियां की मौत हो गई। रेलवे के कर्मचारी ने भागने के लिए लगाई आवाज फिलहाल शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं जानकारी के अनुसार, जिस समय डाक कांवड़िए फाटक क्रॉस कर रहे थे उसी दौरान रेलवे के कर्मचारी ने आवाज लगाई कि ट्रेन आ रही है। आवाज सुनकर कुछ युवक पीछे हो गए और एक युवक उसकी चपेट आ गया।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:31 pm

प्राथमिक विद्यालय के सामने जलभराव से परेशानी:आगरा के बाईखेड़ा गांव में बिना बारिश भी पानी भरा, छात्रों को स्कूल जाने में दिक्कत

आगरा जगनेर रोड स्थित ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत बाईखेड़ा में स्थिति चिंताजनक है। गांव के मुख्य मार्ग पर लगातार जल भराव की स्थिति बनी रहती है। प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने भी पानी भरा रहता है। इससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण ईश्वरी प्रसाद के अनुसार, यह समस्या पिछले 4-5 वर्षों से बनी हुई है। ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह मार्ग विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आधा दर्जन गांवों को जोड़ता है। यह रास्ता धनौली होते हुए आगरा शहर तक जाता है। स्थिति यह है कि बिना बारिश के भी यहां बारिश जैसे हालात बने रहते हैं। कई जगहों पर सड़क की स्थिति खराब हो चुकी है। स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है। यह समस्या न केवल स्कूली बच्चों को प्रभावित कर रही है, बल्कि आसपास के कई गांवों के लोगों की दैनिक आवाजाही में भी बाधा बन रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:31 pm

कटनी में हरदा लाठीचार्ज का विरोध किया:करणी सेना ने न्यायिक जांच और एसपी-कलेक्टर को हटाने की मांग की

हरदा जिले में राजपूत समाज के छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कटनी में करणी सेना ने प्रदर्शन किया। मंगलवार को तहसील परिसर में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। करणी सेना ने घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई और हिरासत में लिए गए निर्दोष लोगों की तत्काल रिहाई की मांग भी की गई। पुलिस ने स्टूडेंट्स को बेरहमी से पीटा ज्ञापन में कहा गया कि राजपूत छात्रावास और सड़कों पर न्याय की उम्मीद से एकत्र हुए निर्दोष युवाओं को पुलिस ने बेरहमी से पीटा। छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज से न सिर्फ शारीरिक नुकसान हुआ, बल्कि वहां डर और असुरक्षा का माहौल भी बना है। करणी सेना ने मांग की है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, हरदा के पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर और संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल प्रशासनिक दायित्वों से हटाया जाए। 18 लाख के हीरे की ठगी का है मामला घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां आशीष राजपूत नाम के युवक ने तीन लोग विक्की उर्फ विकास लोधी, मोहित वर्मा और उमेश तपानिया पर 18 लाख के हीरे की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। आशीष ने पंडित की सलाह पर 1.52 कैरेट का हीरा खरीदने का मन बनाया था। मोहित वर्मा ने इंदौर में उमेश तपानिया से पहचान कराई और आनंद ज्वेलर्स से हीरा चेक कराकर सौदा तय करवाया। हीरे के बदले नकद 16.79 लाख और दो ट्रांजैक्शन में 70 हजार रुपए दिए थे। कुछ दिन बाद आरोपियों ने हीरे की कीमत बढ़ने का हवाला देकर दोबारा संपर्क किया। वे आशीष को इंदौर बुलाकर मुंबई ले गए। वहां हीरा चेक कराने के नाम पर नकली हीरा थमा दिया। इसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:30 pm

दबंगों से परेशान परिवार ने अधिकारियों से लगाई गुहार:सोनभद्र में महिला से छेड़खानी, जमीन पर कब्जे की कोशिश

सोनभद्र के घोरावल तहसील क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुर और बेटे के साथ एडीएम रमेश चंद्र यादव और एसपी एके मीणा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता पार्वती ने बताया कि वह मल्लाह केवट जाति की है। उसके ससुर और छोटे पुत्र विश्वनाथ की 0.6960 हेक्टेयर जमीन है। 18 जुलाई को सुबह 8 बजे गांव के कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया। आरोपी पप्पू तिवारी, चन्द्रबहादुर, कमलेश, सुभाष, रमेश और कयर ने घर में घुसकर उत्पात मचाया। आरोपियों ने जमीन छोड़ने की दी धमकी पार्वती के अनुसार, रमेश ने उसके साथ छेड़खानी की। सुभाष ने फावड़े से हमला किया। जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया। आरोपियों ने उन्हें जमीन छोड़ने की धमकी दी। साथ ही उम्भा जैसी घटना दोहराने की धमकी भी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह अपने पति के साथ थाने जा रही थी, तो पप्पू तिवारी ने पुलिस से मिलीभगत कर उसके पति को थाने में बंद करवा दिया। आरोपी उनकी जमीन में बरसात का पानी भर देते हैं। इससे खेती नहीं हो पाती है। पानी भरने से मगरमच्छ भी आ गए हैं। एडीएम और एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घोरावल एसडीएम और कोतवाल को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:29 pm

एमजेपी यूनिवर्सिटी का विधि विभाग चमका:लॉ के 22 छात्रों ने क्वालिफाई की यूजीसी नेट परीक्षा, कुलपति बोले- छात्र ही हमारे ब्रांड एंबेसडर

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के विधि विभाग के के छात्रों ने यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में सफलता हासिल की है। यूनिवर्सिटी के एलएलएम कोर्स के 22 छात्रों ने यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा 2025 क्वालिफाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। विधि विभाग की बड़ी उपलब्धि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में विधि विभाग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने बताया कि यह सफलता छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है। ये हैं यूनिवर्सिटी के 22 होनहार नेट परीक्षा में सफलता पाने वालों में शिवम जायसवाल, दीपांशी श्रीवास्तव, सत्य सुनिष्ठा पांडेय, मधुरेश रस्तोगी, सोनाली शर्मा, मिसवाह अफताब, समीक्षा महता, सुधांशु शर्मा, गोविंद सिंह, सौम्या यादव, अनमोल अग्रवाल, श्रवण कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार गुप्ता (साइबर लॉ), अभिषेक कुमार गौतम (साइबर लॉ), जैनव मलिक, भूपेंद्र मौर्य (साइबर लॉ), प्रशांत गंगवार, कु. रेनूका, मोहित सागर (साइबर लॉ), और पूनम मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी ने एलएलएम सामान्य या साइबर लॉ में शिक्षा प्राप्त की है। कुलपति ने दी बधाई, कहा- यही हैं हमारे प्रतिनिधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा एमजेपी यूनिवर्सिटी विधि शिक्षा के क्षेत्र में राज्यभर में अग्रणी बन चुकी है। हर साल हमारे छात्र न्यायिक सेवा, अभियोजन, विधि अधिकारी और लॉ टीचिंग में जा रहे हैं। ये छात्र ही हमारे ब्रांड एंबेसेडर हैं। कुलसचिव और अन्य अधिकारियों ने जताया गर्व कुलसचिव संजीव सिंह और उप कुलसचिव सुनीता यादव ने भी सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें यूनिवर्सिटी की शान बताया। शिक्षकों ने दीं व्यक्तिगत बधाई विधि विभाग के सभी शिक्षकों - डॉ. शहनाज अख्तर, डॉ. लक्ष्मी देवी, डॉ. अनुराधा यादव, रविकर यादव, डॉ. प्रवीन कृष्ण चौहान, नईमुद्दीन, प्रियदर्शिनी रावत, प्रेक्षा सिंह और जूही नसीम ने भी छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि यह विभाग के लिए गर्व का क्षण है। विश्वविद्यालय ने फिर बढ़ाया सिर ऊंचा रुहेलखंड विश्वविद्यालय के लिए यह उपलब्धि सिर्फ एक परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि यहां की विधिक शिक्षा का स्तर राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतर रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:28 pm

बड़वानी में 5 हजार की रिश्वत लेते एपीओ गिरफ्तार:पशु शेड बनाने की मंजूरी के लिए मांगे थे पैसे, इंदौर लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

बड़वानी जिले में लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को एक अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दरअसल, जनपद पंचायत पाटी में पदस्थ एपीओ मंगल सिंह डावर ने पशु शेड की मंजूरी के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पशु शेड बनाने की मंजूरी के लिए मांगे 5 हजार मामला ग्राम पंचायत देवगढ़ का है। यहां के निवासी सरपीया डावर ने हितग्राही मूलक योजना के तहत पशु शेड बनाने के लिए आवेदन किया था। आवेदन जनपद पंचायत पाटी भेजा गया। वहां एपीओ मंगल सिंह डावर ने पशु शेड की मंजूरी के लिए 5 हजार रुपए की मांग की। लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पीड़ित ने की थी शिकायत पीड़ित ने इस संबंध में लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत की। शिकायत की जांच में मामला सही पाए जाने पर 22 जुलाई को कार्रवाई की गई। लोकायुक्त की टीम ने एपीओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में कार्यवाहक निरीक्षक प्रतिभा तोमर के नेतृत्व में आरक्षक विजय कुमार, सतीश यादव, आदित्य सिंह भदोरिया, चंद्र मोहन सिंह बिष्ट, मनीष माथुर और पवन पटोरिया शामिल थे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:27 pm

भोपाल में स्कूटर से शराब तस्करी, युवक गिरफ्तार:झाड़ियों में छिपा रखी थी 66 लीटर अंग्रेजी शराब; रंगे हाथों पकड़ा गया

भोपाल में अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एक्सेस स्कूटर से अंग्रेजी शराब की पेटियां सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस ने उसके कब्जे से 66 लीटर अंग्रेजी शराब और एक दोपहिया वाहन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 84 हजार 600 रुपए आंकी गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डीबी मॉल के सामने यश बैंक के पास मैदान में एक युवक झाड़ियों के पास शराब छिपाकर खड़ा है और एक्सेस स्कूटर से उसकी तस्करी करने वाला है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पास से 88 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमांशू सेन उर्फ छोटा लिल्ली (21 वर्ष) निवासी दूध डेयरी चौराहा, बंगला गली, पंचशील नगर, थाना टीटी नगर के रूप में हुई है। आरोपी स्कूटर से शराब की पेटियों को एक-एक कर ले जाने की तैयारी में था। पुलिस को मौके से कुल 08 पेटियों में रखी 88 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिन्हें झाड़ियों में काली पन्नी से छिपाकर रखा गया था। एक्सेस स्कूटर दोस्त से लिया था उधार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब की पेटियां अपने दोस्त सत्यम पाण्डेय के स्कूटर से ले जा रहा था। जब उससे शराब के लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुराना है आपराधिक रिकॉर्ड

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:27 pm

सिरसा CDLU में युवक ने निगला जहरीला पदार्थ:पार्क में जहर की शीशी फेंकी, काम्पलैक्स के पास पहुंचा, वहां उल्टियां लगना शुरू

सिरसा में चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (CDLU) में एक युवक ने आज शाम को कैंपस में जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड करने की कोशिश की। युवक जहरीला पदार्थ निगलने के बाद नजदीकी बैंक और काम्पलैक्स के पास जा पहुंचा। वहां पर युवक लड़खड़ाता दिखा और उल्टियां करने लगा। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे देखा और दो गार्ड उसे बाइक पर बैठाकर शहर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, युवक यूनिवर्सिटी में एडमिशन संबंधित काम के लिए आया हुआ था। लड़की से जुड़ा मामला है और लड़की से वह बातचीत करता था। उस पर प्रेम के लिए दबाव बना रहा था। सिक्योरिटी गार्ड ने लड़की से भी बात की है ताे उसने बताया कि वह उसे ब्लैकमेलिंग कर रहा है। घायल 20 वर्षीय युवक रोहित फतेहाबाद का रहने वाला है। अभी इसकी सूचना घरवालों को दी है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:27 pm

सोनभद्र में 22.76 करोड़ का वाहन टैक्स बकाया:938 वाहन मालिकों को नोटिस, 31 जुलाई तक भुगतान नहीं किया तो होगी नीलामी

सोनभद्र में परिवहन विभाग ने वाहन टैक्स की वसूली के लिए कड़ा रुख अपनाया है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार 938 वाहन मालिकों पर 22.76 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है। विभाग ने सभी बकायादारों को नोटिस जारी कर दिया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश्वर यादव ने बताया कि नोटिस के बाद भी वाहन मालिकों ने बकाया जमा करने में रुचि नहीं दिखाई है। इसलिए विभाग ने 22 जुलाई से विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। वाहनों को थाने में निरुद्ध करने के आदेश विभाग ने छह महीने या उससे अधिक समय से टैक्स नहीं जमा करने वाले वाहनों को थाने में निरुद्ध करने के आदेश दिए हैं। वाहन मालिकों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा दी गई है। अगर फिर भी भुगतान नहीं किया गया तो वाहनों को जब्त कर नीलाम कर दिया जाएगा। परिवहन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विभाग वाहन मालिकों को जागरूक भी कर रहा है। उन्हें संदेश भेजे जा रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि बकाया नहीं जमा करने पर भू-राजस्व की तरह वसूली के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:26 pm

विंध्याचल में धर्म परिवर्तन मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार:यीशु दरबार के नाम पर चल रहा धर्म परिवर्तन का खेल, आरोपियों को भेजा जेल

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना पुलिस ने धर्म परिवर्तन मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पकड़े गए तीसरे आरोपी की पहचान लोहदी कलां भुजवा निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। यह मामला 22 जून को दर्ज हुआ था। जब भतड़ा थाना जिगना निवासी विनय प्रताप सिंह ने बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत दर्ज किया गया। इससे पहले पुलिस 23 जून को एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। यह मामला यीशु दरबार के नाम पर चल रहे धर्म परिवर्तन से जुड़ा है। उप-निरीक्षक आनंद शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विजय कुमार को गिरफ्तार किया। कानूनी कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया गया। जांच में सामने आया कि धर्मेंद्र कुमार नाम का एक आरोपी, जो मूल रूप से चंदौली जिले के नौगढ़ का रहने वाला है। 2003 में एक ट्रस्ट के नाम पर विंध्याचल थाना क्षेत्र के डेगहा कलना गहरवार में जमीन खरीदी थी।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:23 pm

आज स्टार कास्ट के साथ सीएम देखेंगे 'तन्वी द ग्रेट':फौजी अनुशासन और बच्ची की मासूम जिद से बुनी कहानी, अनुपम खेर और शुभांगी रहेंगे मौजूद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म देखने के लिए डीबी मॉल स्थित सिनेपॉलिस मल्टीप्लेक्स पहुंचेंगे। उनके साथ फिल्म के निर्देशक व अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त भी मौजूद रहेंगी। बता दें कि फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो गई है। एक बच्ची, एक सपना और एक सैनिक पिता की विरासत'तन्वी द ग्रेट' एक ऐसी भावनात्मक कहानी है जो न सिर्फ दिल को छूती है, बल्कि देश और परिवार के मूल्यों की भी गहरी बात करती है। फिल्म की कहानी दिल्ली से लैंस डाउन (उत्तराखंड) तक की यात्रा को दिखाती है। तन्वी (शुभांगी दत्त) एक ऑटिस्टिक बच्ची है, जिसे उसकी मां विद्या (पल्लवी जोशी) विदेश रवाना होने से पहले उसके दादा कर्नल रैना (अनुपम खेर) के पास छोड़ जाती हैं। रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर कर्नल रैना बेहद अनुशासनप्रिय हैं, और शुरुआत में तन्वी की दुनिया उन्हें पूरी तरह से समझ नहीं आती। लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ते की डोर इतनी मजबूत हो जाती है कि तन्वी उनके जीवन की धुरी बन जाती है। कहानी तब नया मोड़ लेती है जब तन्वी अपने शहीद पिता (करण टैकर) का एक वीडियो देखती है, जिसमें वे कहते हैं कि उनका सपना था कि उनकी बेटी एक दिन सेना में भर्ती होकर सियाचिन में तिरंगे को सलाम करे। यह वीडियो तन्वी की दुनिया बदल देता है और वह अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने की जिद ठान लेती है। इस यात्रा में एक और भावनात्मक परत तब खुलती है, जब मेजर श्रीनिवासन (अरविंद स्वामी) को पता चलता है कि जिनकी वजह से उनका जीवन बचा था, वह कोई और नहीं, बल्कि तन्वी के शहीद पिता थे। अब जब वही छोटी बच्ची सेना में शामिल होने की ख्वाहिश रखती है, तो यह बात मेजर को भीतर तक झकझोर देती है। मूवी रिव्यू- ‘तन्वी: द ग्रेट’ अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ कल यानी कि 18 जुलाई को रिलीज हो रही है। सच्ची घटना पर आधारित यह दिल को छू जाने वाली फिल्म है। इस फिल्म में अनुपम खेर ने अभिनय भी किया है। अनुपम के अलावा फिल्म में शुभांगी दत्त, करण टैकर, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी की अहम भूमिका है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटा 39 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी है।पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:22 pm

सिरसा में नशा तस्करी का भंडाफोड़:हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, सूचना पर पुलिस ने की नाकाबंदी

सिरसा जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने कालांवाली में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 71.340 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में साहिल कुमार और मनीराम उर्फ झूमा शामिल हैं। साहिल कुमार वार्ड नंबर 13 मंडी कालांवाली का रहने वाला है। वहीं मनीराम अंबेडकर बस्ती कालांवाली का रहने वाला है। जंगीर सिंह कॉलोनी में नाकाबंदी एएनसी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि साहिल नशा तस्करी में संलिप्त है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जंगीर सिंह कॉलोनी में नाकाबंदी की गई। वहां से साहिल को पकड़ा गया। उसकी लोअर की दाहिनी जेब से हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में साहिल ने खुलासा किया कि उसे यह हेरोइन मनीराम उर्फ झूमा ने दी थी। नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने मनीराम को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:22 pm

मथुरा में कार और बाइक की टक्कर:राया के पास हादसे में अलीगढ़ के दो बाइक सवार घायल, एक की हालत नाजुक

मथुरा के राया में हरी गेस्ट हाउस के पास एक सड़क हादसा हुआ। कार और बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । घायलों की पहचान अलीगढ़ के शाहपुर थाना दिल्ली गेट निवासी जलालुद्दीन और बादशाह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय बाइक सवार राया से मथुरा की ओर जा रहे थे। दूसरी तरफ कार सवार वृंदावन से दर्शन करके लखीमपुर जा रहे थे। हरी गेस्ट हाउस के समीप दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों घायलों में से एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है घटना के संबंध में घायलों के परिजनों को जानकारी दी गई है कार को कब्जे में ले लिया है प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:21 pm

सुलताना में स्मार्ट मीटर लगाने पर बवाल:महिलाओं ने बिजली कर्मचारी से की मारपीट, मीटर हटाने की मांग पर अड़ीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मामला

झुंझुनूं जिले के सुलताना कस्बे से मंगलवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर महिलाओं और बिजली निगम के कर्मचारियों के बीच जमकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साई महिलाओं ने एक कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी और मीटर को मौके से हटवाने की मांग पर अड़ गईं। पूरा मामला सुलताना कस्बे के वार्ड नंबर 27 का है, जहां बिजली विभाग की टीम की ओर से दो घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। इस कार्य के लिए कर्मचारी अजीत सिंह, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार सहित अन्य दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही मीटर लगाने का कार्य शुरू हुआ, आसपास की महिलाओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ जुट गई और माहौल गर्मा गया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बिना सहमति के जबरदस्ती उनके घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। विरोध करते हुए उन्होंने कर्मचारियों को घेर लिया और विभागीय वाहन को भी रोक लिया। इसके बाद महिलाओं ने कर्मचारी अजीत सिंह को पकड़कर उस घर तक खींच कर ले गईं जहां मीटर लगाया गया था। इसी दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी हुई। स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई जब कुछ महिलाएं बिजली विभाग की गाड़ी में जाकर बैठ गईं और बाहर निकलने से इनकार कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक लगाए गए स्मार्ट मीटर को हटाया नहीं जाएगा, वे शांत नहीं बैठेंगी। वहीं, मौके पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार ने समझाने का प्रयास किया कि यह विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा है और सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन महिलाएं मीटर को 'गलत बिलिंग' और 'छुपे हुए चार्जेज' का जरिया बताकर विरोध करती रहीं। सूचना मिलते ही सुलताना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने महिलाओं से समझाइश कर माहौल शांत करवाया। हालांकि महिलाओं की मांग अब भी यही है कि उनके घरों से स्मार्ट मीटर हटाए जाएं और पारंपरिक मीटर की व्यवस्था बहाल की जाए। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि पिछले कुछ समय से जहां भी स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहां उपभोक्ताओं को पहले से कहीं अधिक बिजली बिल आने लगे हैं। उनका आरोप है कि ये मीटर पारदर्शी नहीं हैं और उपभोक्ता को समझ नहीं आता कि बिल कैसे बन रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिजली विभाग जबरदस्ती यह मीटर थोप रहा है, जिससे आम जनता को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है। वहीं, बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर राज्य सरकार की नीति का हिस्सा हैं और उपभोक्ताओं को रीयल टाइम खपत और सटीक बिलिंग की सुविधा देने के लिए लगाए जा रहे हैं। मारपीट और विरोध की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इस संबंध में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:20 pm

बूंदी में निष्क्रिय खदानों पर कार्रवाई:159 में से 121 लीजधारकों को नोटिस, वन विभाग की आपत्ति से 35 खदानें बंद

बूंदी में खनिज विभाग ने निष्क्रिय खदानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। विभाग ने 159 ऐसे लीजधारकों की पहचान की है। जिन्होंने लीज मिलने के बाद भी खनन कार्य शुरू नहीं किया। विभाग ने पहले चरण में 121 लीजधारकों को नोटिस जारी किए हैं। खनि अभियंता सहदेव सारण के अनुसार, 35 खदानें वन विभाग की आपत्ति के कारण संचालित नहीं हो पाई हैं। इन मामलों को उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। डाबी और बरड़ क्षेत्र में सर्वाधिक निष्क्रिय खदानें स्थित हैं। विभाग लीजधारकों को निर्धारित समय में खनन शुरू करने के लिए प्रेरित कर रहा है। नोटिस के बाद भी खनन शुरू न करने पर लीज रद्द की जा सकती है। डाबी क्षेत्र के खनन व्यवसायी राधेश्याम बैरागी ने लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने राजस्थान में लगभग 5,000 खनन पट्टों को रद्द करने की प्रक्रिया रोकने की मांग की है। बैरागी के अनुसार कुछ पट्टाधारी नियमित रूप से रॉयल्टी जमा कर रहे हैं। भीलवाड़ा और बूंदी की 935 खदानें माइनिंग प्लान की मंजूरी, पर्यावरणीय अनुमति और अभयारण्य क्षेत्र की पाबंदियों के कारण बंद हैं। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण निर्यात में कमी आई है, जिससे खनन गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। बैरागी ने बताया कि पहले नियम था कि यदि कोई खदान दो साल तक बंद रहती थी, तो पट्टाधारी को नोटिस देकर जवाब देने का मौका मिलता था। जनवरी 2025 में बने नए नियमों में अब यह छूट नहीं दी जा रही। उन्होंने मांग की कि पुराने नियमों के आधार पर ही पट्टाधारियों की समस्याएं सुनी जाएं। जो रॉयल्टी जमा कर रहे हैं, उनके पट्टे गलत तरीके से रद्द न किए जाएं। बूंदी क्षेत्र में कुल 433 खदानें हैं। इनमें से 149 खदानों में दो साल से कोई काम नहीं हो रहा। इनमें से 121 खदानों में लीजधारक किराया चुकाने के बावजूद उत्पादन नहीं कर रहे। इन्हीं खदानों को नोटिस जारी किए गए हैं। विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि सरकार को सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए। अनावश्यक रूप से खदानें बंद करने से बेरोजगारी बढ़ेगी। लोगों को नुकसान होगा।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:19 pm

नोएडा में एटीएम मशीन से टेम्परिंग करने वाले 3 गिरफ्तार:इंस्टाग्राम रील से लिया आइडिया, फाइबर प्लेट लगाकर रोकते थे कैश, बगैर गार्ड के एटीएम थे टारगेट

थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश एटीएम मशीन में फाइबर प्लेट लगाकर कैश को बाहर आने से रोकते है। कस्टमर परेशान होकर एटीएम बूथ से बाहर आ जाता है। उसके बाद फाइबर प्लेट हटाकर पैसे लेकर फरार हो जाते है। इनके नाम रोहित , बीनस और वैभव बत्रा हुई है। ये तीनों लोग नई तकनीको से अपडेट रहते है। इन तीनों ने ये आइडिया इंस्टाग्राम पर एक रील से लिया। जिसके बाद इसे पेशा बना लिया। अब तक कई लोगों को शिकार बना चुके है। इनके पास से 09 मोबाइल फोन, 13 मोबाइल कवर, एक औरा कार, 46 हजार 460 रुपए नकद, चोरी करने के उपकरण, डेबिट व क्रेडिट कार्ड व अन्य कागजात बरामद किए गए है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना मिली कि इस तरह के बदमाश जो एटीएम मशीन में टेम्परिंग करते है। पुश्ता सर्विस रोड के पास है। पुलिस ने तीनों को सेक्टर-130 सर्विस रोड से गिरफ्तार किया। मास्टर चाबी से खोलते थे ढक्कनये तीनों एटीएम बूथों को टारगेट करके मास्टर चाबी से एटीएम में नीचे लगे गेट का ढक्कन खोलते है। इसके बाद रुपए निकासी स्थान पर पहले से फाइबर प्लेट लगाकर एटीएम बूथ के बाहर खड़े रहते है। जैसे ही कोई रुपए निकालने आता है। ट्रांजैक्शन तो पूरा हो जाता है, लेकिन फाइबर की प्लेट लगी होने के कारण रुपए एटीएम से बहार नहीं निकलता। आने वाला व्यक्ति परेशान होकर वहां से चला जाता है। इस बीच इन तीनों में से एक अंदर जाता है दो बाहर खड़े होकर निगरानी करते है। चाबी की मदद से ढक्कन खोल कर फंसे हुए रुपए निकाल कर फरार हो जाते है। फिर यही प्रक्रिया लगातार दोहराते है। इंस्टाग्राम से लिया आइडियापूछताछ बताया गया कि करीब एक डेढ़ महीना पहले ग्राम वाजिदपुर पीएनबी बैंक के पास लगे एसबीआई बैंक के एटीएम में फाइबर प्लेट लगाकर एटीएम से रुपयों की चोरी की थी। तीनों ने इंस्टाग्राम और रील देखकर उससे प्रभावित होकर इस प्रकार का अपराध करना शुरू किया था। ये लोग बारी-बारी से ऐसे एटीएम मशीनों की रैकी करते है। इनका टारगेट वो एटीएम बूथ रहते है जिसमें गार्ड न हो और दूसरा जिसका शटर आसानी से खुल जाए।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:19 pm

जालौन में सोलर प्लेट चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार:चोरी की 21 सोलर प्लेटें बरामद, आरोपियों को भेजा जेल

जालौन के आटा थाना क्षेत्र में सोलर प्लेट चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर 3 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 21 सोलर प्लेटें बरामद की हैं। आटा थानाध्यक्ष अजय कुमार के अनुसार, ZNSHINESOLAR कंपनी के कर्मचारी ने 20 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि अज्ञात चोरों ने ZXM.7 सीरीज की सोलर प्लेटें चुरा ली हैं। पुलिस ने 22 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। तीनों आरोपियों को ग्राम परासन के पास सोलर प्लांट जाने वाले रास्ते की चौथी पुलिया से पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में संतोष सिंह उर्फ सन्तू, अनिल कुमार वर्मा और मुबारक खान शामिल हैं। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। संतोष सिंह, अनिल और मुबारक पहले भी चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं। अनिल कुमार पर 2021 में भी एक मामला दर्ज है। संतोष सिंह ग्राम कोहना का रहने वाला है। अनिल कुमार उरई के तुलसीनगर मोहल्ले का और मुबारक खान ग्राम इमिलिया का निवासी है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:19 pm

नशा सोचने-समझने की शक्ती खत्म कर देता है:SP ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे मे बच्चों को दी समझाइश; आत्महत्या के पीछे नशा बड़ी वजह

बुरहानपुर पुलिस विभाग ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत 15 से 30 जुलाई तक जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को एसपी देवेंद्र पाटीदार शिकारपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बलवार टेकरी पहुंचे। यह वही इलाका है, जहां अवैध शराब की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। इस बार पुलिस ने सख्ती नहीं, बल्कि संवाद की राह चुनी। एसपी पाटीदार ने कहा कि पूरे प्रदेश में यह अभियान चल रहा है। “पकड़-धकड़ की कार्रवाई नियमित रूप से होती रहती है, लेकिन अब लोगों को जागरूक करने की जरूरत है,” उन्होंने कहा। इस दौरान गांव में नुक्कड़ नाटक के जरिए भी नशे के दुष्परिणाम समझाए गए। बच्चों और अभिभावकों को दी जा रही समझाइशपुलिस का कहना है कि अभियान का मकसद स्कूलों और घरों में बच्चों को नशे के खतरे से अवगत कराना है। उन्हें बताया जा रहा है कि नशा केवल व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है। कार्यक्रम में शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार, कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। हैदरपुर में थानेदार बोले- आत्महत्या के पीछे नशा बड़ी वजहहैदरपुर स्थित पीएमश्री हाईस्कूल में ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत नेपानगर थाना और नावरा चौकी पुलिस ने विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक किया। इस मौके पर नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने कहा, “देश में आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। हमारे थाने में महीने में एक-दो मामले आते हैं। जब हम कारण खोजते हैं तो अधिकतर मामलों में नशा ही वजह निकलता है।” ‘नशा सोचने-समझने की ताकत छीन लेता है’थाना प्रभारी ने कहा कि परिजन बताते हैं कि मरने वाला टेंशन में था, शराब पीता था। यानी शराब ने उसकी सोचने-समझने की ताकत छीन ली। “नशे की गिरफ्त ऐसी होती है कि व्यक्ति खुद को खत्म करने पर मजबूर हो जाता है,” उन्होंने कहा। नुक्कड़ नाटक के जरिए दी गई चेतावनीकार्यक्रम के दौरान नावरा चौकी प्रभारी हेमेंद्र चौहान, एसआई शहाबुद्दीन कुरैशी, प्रधान आरक्षक वसीम खान, संदीप पटेल आदि मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने भी नशा छोड़ने और जागरूकता बढ़ाने के संदेश के साथ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:19 pm

सपा महिला व मजदूर सभा का प्रदर्शन:प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन

लखनऊ में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के आनुषांगिक संगठन महिला सभा एवं मजदूर सभा द्वारा प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर एवं बंद किए जाने, और इससे गरीब बच्चों की शिक्षा व रसोईयों की आजीविका पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, महानगर अध्यक्ष मुन्नी पाल एवं मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष धनी लाल और जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार 'ज्ञानू' ने किया। सैकड़ों महिलाएं एवं मजदूर सभा के पदाधिकारी समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, लाजपत राय भवन कैसरबाग से निकलकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश की तानाशाही सरकार गरीबों और मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के मर्जर से न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि रसोईयों की नौकरी भी जा रही है। इसके साथ ही श्रम पोर्टल को दोबारा खोले जाने, मनरेगा मजदूरों को 300 दिन का कार्य व साप्ताहिक भुगतान देने की मांग उठाई गई। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष जयसिंह 'जयन्त', जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष सुषील दीक्षित, राष्ट्रीय प्रवक्ता नाहिद लारी, महिला सभा राष्ट्रीय महासचिव विजय लक्ष्मी रावत, पूर्व प्रत्याशी राजबाला रावत, ब्लॉक प्रमुख ऊषा सेन, जीएच जैदी एडवोकेट, डॉ. प्रीति यादव, सुनीता यादव, अर्चना रावत, सुमन रावत, पूजा यादव, रिचा यादव, दीपक यादव, और कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए चेताया कि अगर मांगे नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:18 pm

पाइपलाइन बिछाने के बाद तुरंत हो सड़क की मरम्मत:बलिया में डीएम ने दिए निर्देश, बोले- टंकियों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो

बलिया के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने जल जीवन मिशन और पशुपालन विभाग की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के तहत बन रही टंकियों के निर्माण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की तुरंत मरम्मत की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायत मिलने पर संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी। पशुपालन विभाग के लिए डीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सभी विकास खंडों में बीओ की तैनाती करने को कहा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी बीओ, फार्मासिस्ट और पशुधन प्रसार अधिकारियों की तैनाती का पूरा ब्योरा मांगा। उन्होंने जनपद के सभी पशु चिकित्सालयों को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए। आवारा पशुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। बेलहरी गौ-आश्रय से अतिरिक्त पशुओं को बछईपुर और जिगरिसड़ की गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाएगा। सभी गौशालाओं में हरा चारा, भूसा और पशुओं के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। गौशालाओं की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी बीओ के मोबाइल से इन कैमरों को जोड़ा जाएगा। विकास भवन में बने कंट्रोल रूम का उद्घाटन 2 अगस्त को होगा। इससे गौशालाओं और ग्राम सचिवालय की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, डीडीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:17 pm

बाराबंकी में एपीके फाइल से साइबर फ्रॉड:सहायक अभियंता से ठगे गए 1 लाख रुपये साइबर सेल ने कराए वापस

बाराबंकी में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। नगर पालिका बाराबंकी कॉलोनी में रहने वाले सहायक अभियंता जियालाल के साथ साइबर ठगों ने एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की। ठगों ने रिमोट शेयरिंग एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर यह फ्रॉड किया। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई की। क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव की निगरानी में साइबर क्राइम सेल ने बैंक और मर्चेंट से संपर्क किया। खाते को तुरंत होल्ड करवाया गया। साइबर सेल की सक्रियता से पीड़ित के खाते में पूरी धनराशि एक लाख रुपये वापस करा दी गई।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:16 pm

सीतापुर में दवा लेने आए मरीज की मौत:स्वास्थ्य केंद्र में पानी पीते समय गिरे, डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया कारण

पिसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई। माथन गांव के 50 वर्षीय इस्लाम की अस्पताल परिसर में ही मौत हो गई। नल से पानी पीते ही गिर पड़े नीचे इस्लाम सीने और पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आए थे। उन्होंने डॉक्टर से परामर्श लिया और दवा ली। इसके बाद वह अस्पताल परिसर में लगे नल से पानी पीने गए। पानी पीते ही वह अचानक गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल कर्मियों को सूचित किया। इस्लाम को इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है। परिजनों की इच्छा पर नही हुआ पोस्टमार्टम मृतक के बेटे इसराईल और परिजनों ने पुलिस को बताया कि इस्लाम पहले से बीमार थे। उन्होंने किसी पर संदेह न होने की बात कही। परिजनों की इच्छा पर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। दुकान चलाकर करते थे परिवार का भरण-पोषण इस्लाम साइकिल की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह अपने पीछे तीन बेटे, एक बेटी, पत्नी और बुजुर्ग मां को छोड़ गए हैं। उनके पास चार बीघा खेत भी है। गांव के लोगों ने उन्हें एक मिलनसार और मेहनती व्यक्ति बताया। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि परिजनों की सहमति पर शव बिना पोस्टमार्टम के सौंप दिया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:15 pm

संभल में किसान नेता का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन:भ्रष्टाचार और खराब सेवाओं को लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी

भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को संभल में प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। अपर जिला अधिकारी कार्यालय पर आयोजित किसान पंचायत में उन्होंने कहा कि जनपद में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। कामेन्द्र चौधरी ने तहसील स्तर पर व्याप्त समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि आय, जाति, निवास और वारिसान प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी छोटे-छोटे कामों के लिए जनता को बार-बार चक्कर लगवा रहे हैं। किसानों की खतौनी में गलत प्रविष्टियों के कारण जमीन संबंधी कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं। जिलाध्यक्ष ने मांग की कि गांव-गांव अभियान चलाकर इन त्रुटियों को सुधारा जाए। बिजली विभाग पर भी उन्होंने कई आरोप लगाए। बिजली के निजीकरण और बिलों में 40 प्रतिशत की संभावित वृद्धि को जनविरोधी बताया। स्मार्ट मीटरों से गलत बिल आने की शिकायत की। 'हर घर जल' योजना के तहत तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत में घटिया सामग्री का उपयोग होने का आरोप लगाया। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती चोरी और ड्रोन उड़ाने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की। कामेन्द्र चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने किसानों की मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो यूनियन धरना-प्रदर्शन और आंदोलन को तेज करेगी।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:15 pm

शिवपुरी में स्कूल के पास शराब दुकान का संचालन:कलेक्टर से बंद कराने की मांग; ग्रामीण बोले- शराबियों से महिलाएं-बच्चे हो रहे परेशान

शिवपुरी के कोलारस तहसील के ग्राम खरई के ग्रामीण दो शराब दुकान के संचालन से परेशान हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर इन्हें बंद कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि, इनमें से एक शराब दुकान स्कूल के बिल्कुल पास है। दूसरी भी आसपास ही है। इससे शराब पीकर लोग गांव में हंगामा करते हैं। गाली-गलौच से अशांति फैलाते हैं। इससे महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं। कई बार समझाने पर भी नहीं माने ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने वालों का व्यवहार गांव में दहशत पैदा कर रहा है। उन्होंने कई बार समझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अब शराब दुकान बंद कराना ही एकमात्र विकल्प बचा है। इस दौरान गांव के प्रकाश, रमेश, दिनेश, राहुल सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे। उनकी मांग है कि गांव में दारू की बिक्री जल्द से जल्द बंद कराई जाए। इससे गांव को नशे के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:15 pm

सवारी में बिछड़ी महिला के परिवार को पुलिस ने ढूंढा:गूगल से गांव प्रधान का नंबर निकाला, बेटी से संपर्क कर परिवार से मिलवाया

उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला अपने परिवार से बिछड़ गई। सुमन तोमर नाम की यह महिला आगर जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम घुसियाना की रहने वाली हैं। सोमवार शाम करीब 4 बजे सवारी के दौरान भीड़ में बिछड़ने के बाद एक राहगीर की मदद से महिला महाकाल थाने पहुंची। थाना प्रभारी गगन बादल के निर्देश पर एएसआई चंद्रभान सिंह चौहान ने महिला के परिजनों की तलाश शुरू की। पुलिस ने पहले सोशल मीडिया पर महिला की जानकारी साझा की। जब कोई सूचना नहीं मिली तो महिला को रात में थाने में ठहराया गया। महिला पुलिसकर्मियों की देखरेख में उन्हें भोजन कराया गया। पुलिस ने गूगल पर ग्राम घुसियाना को सर्च किया। इससे गांव के प्रधान और स्थानीय लोगों के मोबाइल नंबर मिले। मंगलवार सुबह महिला की बेटी से संपर्क हो गया। परिजनों के थाने पहुंचने पर मां-बेटी की भावुक मुलाकात हुई। एएसआई चौहान ने बताया कि परिवार के सदस्य महिला के गुम होने के बाद भी थाने नहीं पहुंचे। वे शहर में ही उन्हें ढूंढते रहे। अगर वे थाने आते तो जल्द ही जानकारी मिल जाती। उज्जैन पुलिस ने श्रावण-भादो के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़ वाली जगहों पर वृद्धजनों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। किसी के बिछड़ने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:14 pm

सहारनपुर स्मार्ट सिटी में लाइट और अतिक्रमण की समस्या:जनसुनवाई में सात लोग शिकायत लेकर पहुंचे, दो का कराया निपटारा

सहारनपुर नगर निगम परिसर में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कुल सात शिकायतें सामने आईं। जिनमें से सफाई की दो समस्याओं का निपटारा कराया गया। जबकि लाइट से जुड़ी तीन शिकायतों पर पथ प्रकाश विभाग को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। वहीं, हकीकत नगर में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की शिकायत पर प्रवर्तन दल को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जनसुनवाई के दौरान वार्ड-26 निवासी श्यामलाल ने सतीदेव स्थान वाली गली में साफ-सफाई न होने की शिकायत की। वहीं पंत विहार निवासी दिनेश वर्मा ने अपने क्षेत्र की नाली की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इन दोनों समस्याओं पर अपर नगरायुक्त ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक और सफाई कर्मचारियों को भेजा, जहां दोनों शिकायतों का तुरंत समाधान कराया गया। वार्ड-43 में इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास बंद पड़ी लाइट को चालू कराने की मांग रवि छाबड़ा ने की। वहीं वार्ड-37 गिल कॉलोनी के अशोक गुप्ता ने अपनी कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग रखी। इसके अलावा वार्ड-10 काजीपुरा निवासी शहजाद मलिक ने काजीपुरा नवादा रोड पर लाइट के चैन कवर बदले जाने की शिकायत की। इन तीनों मामलों में अपर नगरायुक्त ने पथ प्रकाश विभाग के अवर अभियंता को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है। वार्ड-34 हकीकत नगर की दयाल कॉलोनी निवासी विजेंद्र ने हकीकत नगर में फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर नगर निगम प्रशासन ने प्रवर्तन दल को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। वार्ड-55 प्रेम वाटिका निवासी विशाल बांगा ने पार्क में लगे झूलों की मरम्मत कराने की मांग रखी। इस पर उद्यान विभाग के अवर अभियंता को मौके का निरीक्षण करने को कहा गया है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:14 pm

नए पुलिस प्रशिक्षुओं से एसपी ने की बात:2023 बैच के हैं पुलिसकर्मी, जेटीसी प्रशिक्षण पूरा, अपराध नियंत्रण पर जोर

बलिया के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन स्थित आर.डी. त्रिपाठी हॉल में मंगलवार को नवनियुक्त पुलिस आरक्षियों को संबोधित किया। ये आरक्षी सीधी भर्ती-2023 बैच के हैं। इन्होंने एक महीने का जेटीसी प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। 21 जुलाई से शुरू हुए 9 महीने के आरटीसी प्रशिक्षण में एसपी ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षुओं को अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही बिना किसी भय या पक्षपात के कानून का पालन करने और कराने का निर्देश दिया। एसपी ने आरटीसी प्रभारी, आईटीआई और पीटीआई को आधुनिक पुलिसिंग के अनुरूप प्रशिक्षण देने को कहा। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने भी प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव, पीआरओ चंद्रभाष्कर द्विवेदी, आरटीसी प्रभारी संतोष कुमार, सह प्रभारी शिवनारायण सिंह समेत सभी आईटीआई और पीटीआई प्रशिक्षक मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:14 pm

श्रावस्ती में बिना मान्यता वाले स्कूलों पर कार्रवाई:दो स्कूल सील, 51 छात्र सरकारी स्कूलों में होंगे शिफ्ट

श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बिना मान्यता वाले स्कूलों पर कार्रवाई की है। उन्होंने विकासखंड हरिहरपुर रानी के लक्ष्मणपुर स्थित बीआर मॉडर्न पब्लिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल के पास न तो मान्यता है और न ही रजिस्ट्रेशन। बेसिक शिक्षा विभाग ने भाग्यवती शिक्षा संस्थान लक्ष्मणपुर इटवरिया का भी निरीक्षण किया। संस्थान का सोसायटी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र 26 मई 2025 तक मान्य है। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बिना मान्यता वाले स्कूलों को सील करने का निर्देश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुर रानी अमित कुमार की मौजूदगी में टीम ने बीआर मॉडर्न पब्लिक स्कूल सहित दो स्कूलों को सील कर दिया। इससे पहले सोमवार को मछरिहवा स्थित बाल शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल और रामपुर ककरा स्थित श्री गया दास प्राथमिक विद्यालय को बंद करवाया गया था। बीते दिन सील हुए दोनों स्कूलों में पढ़ने वाले 51 छात्र-छात्राओं का नामांकन नजदीकी सरकारी स्कूलों में कराने के निर्देश दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुर रानी और विद्यालय के संस्थापक मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:13 pm

हांसी में 2 होटल गिराए, DTP की कार्रवाई:मालिक बोला- बिना नोटिस दिए ढहाया, सामान निकालने भी नहीं दिया

हिसार के हांसी में आज दो होटलों को गिरा दिया। यह कार्रवाई DTP विभाग हिसार की टीम ने पुलिस की मदद से की। हिसार रोड स्थित रीजेंट मैरिज पैलेस के पास मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे प्रशासन ने शेरे पंजाब और पवन होटल को गिरा दिया। कार्रवाई का नेतृत्व डीटीपी दिनेश कुमार, जेई गिरीश कुमार, फील्ड इन्वेस्टीगेटर सपना और पुलिस लाइन हांसी से एएसआई राकेश कुमार व हेड कॉन्स्टेबल सतीश कुमार ने किया। प्रशासन का कहना है कि दोनों होटल बिना CLU (चेंज ऑफ लैंड यूज) स्वीकृति के संचालित किए जा रहे थे। CLU के लिए आवेदन कर रखा- मालिकवहीं होटल संचालक भागीरथ ने प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने CLU के लिए आवेदन कर रखा है, मगर अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। भागीरथ के अनुसार वह 1990 से होटल चला रहे हैं और यह तीसरी बार है जब होटल को तोड़ा गया है। भागीरथ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें किसी तरह की कोई पूर्व सूचना या नोटिस नहीं दिया गया। साथ ही होटल के सामान को भी बाहर निकालने का मौका नहीं मिला, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। होटल टूटने पर भागीरथ ने कहा कि उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। वही अधिकारियों की चेतावनी के तहत बिना परमिशन इस तरह के अवैध निर्माणों को भविष्य में भी कार्रवाई के तहत तोड़ा जा सकता है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:13 pm

वन विभाग की टीम से छीनी जेसीबी मशीन, 4 गिरफ्तार:रक्षित वन क्षेत्र में चल रहा था अवैध खनन, दो अभी भी फरार

बूंदी के नैनवां क्षेत्र में वन विभाग की टीम से जेसीबी मशीन छीनने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 10 सितंबर 2022 की है। वन विभाग को सूचना मिली थी कि रक्षित वन क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन (नंबर RJ-06-EA-2579) को जब्त कर लिया। मशीन के चालक जोधराज को हिरासत में लेकर टीम वापस लौट रही थी। इसी दौरान सघारी तलाई के पास कुछ लोगों ने टीम को रोक लिया। इन लोगों ने वन विभाग की टीम से अभद्र व्यवहार किया। आरोपियों ने जेसीबी चालक को भगाने के लिए उकसाया और मशीन को जबरन लेकर खानपुरा की ओर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में धारा 353, 382, 504, 143 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर थानाधिकारी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नैनवां निवासी सुनील (29), चतुर्भुजपुरा निवासी जोधराज (20), सुजानपुरा निवासी यादराम (43) और रूपपुरा निवासी मुकेश कुमार (38) शामिल हैं। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:12 pm

जामताड़ा में ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत:स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम, ड्राइवर हुआ फरार

जामताड़ा जिले के चंदाडीह-लखनपुर-नारायणपुर रोड पर एक साइकिल सवार की ट्रैक्टर से टक्कर में मौत हो गई। मृतक की पहचान सबनपुर गांव के 55 वर्षीय चांदु मंडल के रूप में हुई है। मृतक के रिश्तेदार भोलानाथ महतो के अनुसार, चांदु मंडल साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। उन्होंने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वे लोगों को समझाने और सड़क जाम हटवाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:12 pm

सरदार पटेल पर कंगना की टिप्पणी का विरोध:सरदार सेना ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, सांसद की सदस्यता रद्द करने की मांग

कौशांबी के चायल में सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर सरदार पटेल का अपमान करने का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष डा. अनिरुद्ध पटेल के अनुसार, कंगना ने कहा था कि सरदार पटेल को अंग्रेजी नहीं आती थी। इसी कारण वे भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सके। सरदार सेना ने इसे राष्ट्र निर्माता के व्यक्तित्व पर हमला बताया है। उन्होंने कंगना पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सरदार सेना ने योगी सरकार की नीतियों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने 5000 सरकारी स्कूल बंद कर दिए हैं। इससे गरीब, पिछड़े और दलित बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। कार्यकर्ताओं ने बरेली के शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार का समर्थन किया। गंगवार ने तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना कविता लिखी थी। इस कविता के बाद उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। सरदार सेना ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। इस दौरान कार्यक्रम में सोमसिंह पटेल, राजेंद्र पटेल, इंद्रजीत पटेल, एस. पी. पटेल, गंगा प्रसाद और बुद्धिसागर पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:11 pm

अवैध हथियार सप्लाई का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:श्रीगंगानगर के सरदारगढ़ से पकड़ा, पहले एक आरोपी से मिली थी देसी पिस्तौल

हनुमानगढ़ की टिब्बी थाना पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तालब उर्फ ताली (28) के रूप में हुई है। वह श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। टिब्बी थाना प्रभारी हंसराज लूणा के अनुसार ऑपरेशन वज्र के तहत रविवार रात को पुलिस ने सरदारगढ़ निवासी अजरूदीन को 12 बोर की देसी पिस्तौल के साथ पकड़ा था। अजरूदीन से पूछताछ के बाद जांच अधिकारी बलतेज सिंह की टीम ने मंगलवार को मुख्य सप्लायर तालब को गिरफ्तार किया। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में एएसआई बलतेज सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, बृजलाल और श्रवण कुमार की टीम शामिल थी। पुलिस अवैध धंधों, मादक पदार्थों और संगठित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:11 pm

तीन दिन बाद मिला नायब तहसीलदार का बेटा:गले में चोट के निशान के साथ दमोह पहुंचा, दोस्त पर हमले का आरोप

दमोह के दमयंती नगर निवासी कोतमा नायब तहसीलदार धनीराम गौड़ का बेटा रोहित सोमवार रात घायल अवस्था में घर लौटा। तीन दिन से लापता रोहित के गले में चोट के निशान मिले। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रोहित 19 जुलाई की रात 8 बजे कार लेकर घर से निकला था। रात 12 बजे तक वह जबलपुर नाके पर होने की बात कह रहा था। रात 2 बजे उसका फोन बंद हो गया। अगली रात करीब ढाई बजे उसने उज्जैन में होने की बात कही। लेकिन लोकेशन मांगने पर वह राहतगढ़ के पास निकला। रोहित ने बताया कि वह राहतगढ़ के पास खड़ा था। तभी 2-3 लोगों ने उस पर हमला कर दिया। परिवार ने रोहित के दोस्त मोनू ठाकुर पर आरोप लगाए हैं। पुलिस के अनुसार मोनू आपराधिक प्रवृत्ति का है और एक मामले में फरार चल रहा था। हमले का आरोप कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि घायल रोहित ने अज्ञात लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोनू ठाकुर से पूछताछ की जाएगी। इससे पहले परिवार ने रोहित के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:11 pm

यमुनानगर में कांवड़ लेने जा रहे दो दोस्तों की मौत:बाइक पर कैथल से हरिद्वार जा रहे थे, हाईवे पर पिकअप ने मारी टक्कर

यमुनानगर में बाइक पर डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हाे गई। पंचकुला कलानौर नेशनल हाईवे पर रात में एक पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआई में इलाज के दौरान दूसरे ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान राजस्थान के जिला धौलपुर निवासी 33 वर्षीय देवेंद्र व यूपी के जिला आगरा के गांव अंसीपरा निवासी 22 वर्षीय अजयपाल के रूप में हुई है। दोनों फिलहाल कैथल की शहर काॅलोनी में रह रहे थे और टाइल लगाने का काम करते थे। सोमवार की शाम को कैथल से हुए थे रवाना अजयपाल के मौसेरे भाई राजू ने बताया कि ये दोनों अपने अन्य पांच छह दोस्तों के साथ बाइकों पर सोमवार की शाम को डाक कावड़ लेने के लिए निकले थे। अजयपाल और देवेंद्र एक ही बाइक पर सवार थे। यमुनानगर में रात करीब 11 बजे वे नेशनल हाईवे पर पहुंचे थे। इस दौरान बाकी साथी बाथरूम के लिए बीच में रुक गए। ऐसे में अजयपाल और देवेंद्र उनके आगे निकल गए। कुछ समय बाद मोनू जोकि दूसरी बाइक पर सवार था के मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारे साथियों का एक्सीडेंट हो गया है। पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो अजय और देवेंद्र गंभीर रूप से घायल थे। आसपास के लोगों ने बताया कि एक पिकअप गाड़ी उन्हें टक्कर मारकर गई है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने जांच कर देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया, वहीं अजयपाल की हालत गंभीर देखते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआई में इलाज के दौरान अजयपाल ने भी दम तोड़ दिया। राजू ने बताया कि देवेंद्र के पास तीन बच्चे थे, जिनकी उम्र अभी 11 साल से कम ही है। वहीं अजयपाल के पास दो बच्चे थे जोकि अभी पांच छह साल के ही हैं। इस हादसे में पांच बच्चों के सिरों से पिता का साया उठ गया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:10 pm

कांग्रेस नेता रामजी पाण्डेय की 21वीं पुण्यतिथि:बलिया में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा, नेताओं ने किया याद

बलिया में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी स्व. रामजी पाण्डेय की 21वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिला कांग्रेस कमेटी के सभागार में समाजवादी चिंतक द्विजेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्व. पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए। वक्ताओं ने स्व. पाण्डेय को आम जनता के हितों के लिए संघर्ष करने वाले नेता के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि स्व. पाण्डेय सादा जीवन और उच्च विचारों के धनी थे। वे गरीबों के उत्थान के लिए हमेशा चिंतनशील रहते थे। सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के रामजी गुप्ता, कम्युनिस्ट पार्टी के का. राम किशुन यादव, शाहिद अली खां और उषा सिंह ने स्व. पाण्डेय के संघर्षों को याद किया। कार्यक्रम का संचालन मुन्ना उपाध्याय ने किया।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:10 pm

वीडियो शेयर करने पर जान से मारने की मिली धमकी:पीड़ित बोला-अपना गांव छोड़कर टीकमगढ़ में रह रहा हूं, पुलिस से सुरक्षा देने की मांग

टीकमगढ़ के खरगापुर थाना क्षेत्र के छिदारी गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इसकी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पुष्पेंद्र ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, यह मामला दो साल पुराना है। पलेरा थाना क्षेत्र की उषा लोधी ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पुष्पेंद्र ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। गालियां देकर जान से मारने की दी धमकी वीडियो में जिन लोगों के नाम आए हैं, उनके परिवार के सदस्य पुष्पेंद्र को लगातार धमकी दे रहे हैं। 10 जून को उन्होंने छिदारी गांव में पुष्पेंद्र को रोककर गालियां दीं। बाद में टीकमगढ़ में भी कुछ लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अपना गांव छोड़कर टीकमगढ़ में रह रहा पीड़ित पुष्पेंद्र ने पहले भी 11 जून को एसपी दफ्तर में शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। धमकियों से डरकर वह अपना गांव छोड़कर टीकमगढ़ में रह रहे हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा देने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:10 pm

खंडवा जनसुनवाई में 100 से ज्यादा महिलाएं पहुंचीं:कहा- बच्चे राशन और लाड़ली बहना के पैसे शराब में उड़ा रहे हैं, गांव को नशामुक्त बनाइए

खंडवा जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र के बलवाड़ा गांव में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ मंगलवार को 100 से ज्यादा महिलाएं जनसुनवाई में पहुंचीं। महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गांव में कच्ची शराब खुलेआम बिक रही है, जिससे पुरुष और युवक शराब के आदी होते जा रहे हैं। महिलाओं का कहना था कि लाड़ली बहना योजना के पैसे, घर का राशन, शक्कर, तेल सब कुछ बच्चे बेच देते हैं और शराब पीने में उड़ा देते हैं। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में युवक सुबह 7 बजे से ही शराब पीना शुरू कर देते हैं। सरेआम चौराहों पर बैठकर पीते हैं और घर लौटकर मारपीट करते हैं। रोज झगड़े होते हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस कारण महिलाएं परेशान होकर जनसुनवाई में आईं। लाड़ली बहना के पैसे छीन लेते हैं बच्चेबलवाड़ा की किरण दांगोरे और लीलाबाई ने बताया कि कुछ युवक शराब पीने के लिए लाड़ली बहना योजना के खातों में आए पैसे छीन लेते हैं। घर में रखा अनाज तक बेच देते हैं। अब घर में खाने को दाना भी नहीं बचा। शादी की उम्र के लड़कों के रिश्ते भी सिर्फ शराब की वजह से नहीं हो पा रहे हैं। महिलाओं ने कहा- गांव को नशामुक्त बनाइएजनसुनवाई में शामिल महिलाओं ने प्रशासन से मांग की कि गांव में अवैध शराब की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए। महिलाओं का कहना था कि गांव पूरी तरह नशे की गिरफ्त में आ गया है। अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और खराब हो जाएंगे। तीन अधिकारी जनसुनवाई में अनुपस्थित, नोटिस जारीजनसुनवाई में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य संजय शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास) रत्ना शर्मा और उपायुक्त सहकारिता संजय सिंह आर्य अनुपस्थित रहे। इस पर कलेक्टर ने तीनों को कारण बताओ नोटिस (शोकाज) जारी कर तत्काल जवाब मांगा है। एडीएम केआर बडोले ने बताया कि जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:08 pm

यूपी में महिलाओं को स्टांप ड्यूटी में 1% की छूट:15 साल पुरानी गाड़ियां कबाड़ होंगी, छात्रों को स्मार्टफोन की जगह मिलेंगे टैबलेट

यूपी की करीब 12 करोड़ महिलाओं को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। एक करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदने पर स्टांप ड्यूटी पर एक फीसदी की छूट मिलेगी। योगी कैबिनेट ने यह फैसला लिया है। सरकार के मुताबिक, पुरुषों के लिए स्टांप ड्यूटी 7 फीसदी और महिलाओं के लिए 6 फीसदी रहेगी। अभी तक यह छूट केवल 10 लाख तक की संपत्ति खरीद पर थी। यह लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के नाम पर संपत्ति रजिस्ट्री कराने वाले लाभार्थियों को मिलेगा। स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा, यह पहल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है। सरकार महिलाओं के अधिकारों को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। 3 फोटो देखिए... कैबिनेट के अन्य फैसले प्रदेश में 15 साल पुराने सरकारी वाहनों को कबाड़ घोषित किया जाएगा। विवेकानंद छात्र सशक्तिकरण योजना के तहत अब विद्यार्थियों को केवल टैबलेट दिए जाएंगे, स्मार्टफोन नहीं दिए जाएंगे खबर लगातार अपडेट रहेगी...

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:07 pm

नेशनल हाईवे में बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर:ट्रक के चालक की मौत, हादसे के बाद मछली लूट ले गए ग्रामीण

नेशनल हाईवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक को चालू करने की कोशिश कर रहा चालक ट्रक के नीचे आ गया एवं उसकी मौके पर मौत हो गई। चालक के साथ खड़ा खलासी उछलकर दूर जा गिरा। उसे भी चोटें आई हैं। ट्रक में मछली लोड थी, जिसे लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हादसा उदयपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 130 में मछली लोड कर अंबिकापुर की ओर आ रहा माजदा ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीई 7423 मंगलवार तड़के ट्रक उदयपुर थाने से कुछ दूर विशुनपुर पहुंचा और डीजल खत्म हो जाने के कारण बंद हो गया। ट्रक के चालक दिलीप कुमार यादव (31 वर्ष) ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। ट्रक को फिर से चालू करने के लिए चालक ने केबिन खोला और पंप चला रहा था, ताकि डीजल इंजन तक पहुंचे और वह पेट्रोल पंप तक पहुंच सके। बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर नेशनल हाईवे पर रायपुर से तेज रफ्तार अंबिकापुर की ओर जा रही नवीन बस क्रमांक सीजी 04 एमजे 5713 ने नेशनल हाइवे के किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का चालक दिलीप कुमार यादव केबिन से नीचे गिर गया और ट्रक के नीचे आ गया। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। ट्रक का खलासी मोबाइल का टार्च चालू कर लाइट दिखा रहा था। बस की टक्कर से वह उछलकर नीचे जा गिरा, जिससे उसे भी चोटें आई हैं। हालांकि उसकी जान बच गई। बस की टक्कर के बाद ट्रक पर चलते हुए नीचे उतरकर आधा पलट गया। हादसे के बाद बच करीब 100 मीटर आगे जाकर रुक गई। मछली लूटने पहुंचे ग्रामीण, पुलिस ने यात्रियों को भेजा हादसे के बाद ट्रक में लोड मछलियां भी बिखर गईं। इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और मछली लूटकर ले गए। हादसे की सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने दूसरी बसों को रोककर नवीन बस के सवारों को अंबिकापुर भेजने की व्यवस्था की। पुलिस ने मामले में बस के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मृतक चालक दिलीप कुमार यादव के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:07 pm

बलरामपुर के नंदनगर सीएचसी में नया परामर्श केंद्र की शुरुआत:परिवार नियोजन के लिए PFI और मोबियस फाउंडेशन की पहल, 10 स्वास्थ्य इकाइयों में सेवा

बलरामपुर के नंद नगर खजुरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 'उम्मीद परामर्श केंद्र' की शुरुआत हुई। यह केंद्र स्वास्थ्य विभाग, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित किया गया है। प्रभारी अधीक्षक डॉ. जावेद ने केंद्र का उद्घाटन किया। यह सीएचसी एक उच्च क्षमता वाली प्रसव इकाई है। मोबियस फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य दंपतियों को परिवार नियोजन की वैज्ञानिक जानकारी देना है। परियोजना के पहले चरण में जिले की 4 स्वास्थ्य इकाइयों में परामर्श केंद्र खोले गए थे। दूसरे चरण में 6 और स्वास्थ्य इकाइयों को जोड़ा जा रहा है। नंद नगर सीएचसी इन्हीं में से एक है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम नाथ राव ने कहा कि ये केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाएंगे। प्रत्येक चयनित स्वास्थ्य इकाई से तीन स्टाफ नर्सों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे वे लाभार्थियों को बेहतर परामर्श दे सकेंगी। इस दौरान उद्घाटन समारोह में सीएचसी की स्टाफ नर्सें, स्वास्थ्यकर्मी और लाभार्थी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:06 pm

अनूपपुर में पट्टे की जमीन का नामांतरण-नक्शा बदलने की मांग:जनसुनवाई में ग्रामीण ने शौचालय निर्माण की सहायता राशि मांगी, आवेदन सौंपा

अनूपपुर कलेक्ट्रेट के नर्मदा सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने 64 आवेदनों पर सुनवाई की। लोगों अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारी को बताईं। बरबसपुर की कलावती रौतेल ने पट्टे की भूमि का नामांतरण कराने आवेदन दिया और जल्द समस्या हल करने का निवेदन किया। कोदैली से आई उर्मिला देवी ने पट्टे की भूमि का नक्शा बदलने कराने की मांग की। गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने दिया आवेदन बदरा की ओमवती सुमेर ने जाति प्रमाण पत्र का आवेदन पेश किया। उमरिया की रेखा बाई ने गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया। अनूपपुर के वार्ड 14 से आए अनिल विश्वकर्मा ने शौचालय निर्माण की सहायता राशि मांगी। वेंकटनगर की गुड्डी बाई ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया। सीईओ ने सभी विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए। ये अधिकारी रहे मौजूद जनसुनवाई में अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस दौरान अनूपपुर के एसडीएम कमलेश पुरी, जैतहरी की एसडीएम अंजली द्विवेदी, कोतमा के एसडीएम अजीत तिर्की और पुष्पराजगढ़ के एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:06 pm

पलवल में टीचर संघ ने डीईओ के समक्ष रखी मांगें:वेतन वृद्धि समेत कई मुद्दों पर चर्चा, जल्द समाधान का आश्वासन

पलवल में राजकीय टीचर संघ-70 हरियाणा का शिष्टमंडल जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल से मिला। जिला प्रधान प्रताप सिंह सहरावत के नेतृत्व में हुई बैठक में संघ के राज्य प्रधान मनोज सहरावत भी उपस्थित थे। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें सभी कैटेगरी के कर्मचारियों को 2024-27 की एलटीसी जारी करने का मामला शामिल था। 50 प्रतिशत अंकों का ऑब्जेक्शन वहीं जेबीटी और सीवी के लंबित वेतन-वृद्धि मामलों पर भी विचार-विमर्श हुआ। 2012 से पहले नियुक्त कर्मचारियों के वेतन वृद्धि में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त हटाने की मांग रखी गई। अन्य प्रमुख मुद्दों में जेबीटी भर्ती शिक्षकों के वेतन-वृद्धि में 10+2 की 50 प्रतिशत अंकों का ऑब्जेक्शन न लगाने का विषय था। चिकित्सा प्रतिपूर्ति में बुढ़ापा सम्मान निधि को फैमिली आय से बाहर रखने की मांग भी की गई। स्कूलों में सफाई कर्मियों की कमी विद्यालयों में सफाई कर्मचारियों की कमी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फाइलों के विलंब का मुद्दा भी उठाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। जिला प्रधान ने बताया कि आगामी मासिक बैठक में इन आश्वासनों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में ये रहे शामिल बैठक में मुख्य रूप से मनोज सहरावत राज्य प्रधान, जिला प्रधान पलवल प्रताप सिंह सहरावत, जिला महासचिव मुरारीलाल तेवतिया, जिला कोषाध्यक्ष रामबीर डागर, कार्यकारी प्रधान देश रत्न शर्मा, जिला उप-प्रधान जयपालसिंह, जिला प्रचार सचिव गजेंद्र तेवतिया, जिला संगठन सचिव दयाचंद, पलवल खण्ड प्रधान दिनेश नेहरा, वरिष्ठ उप-प्रधान बाबूलाल, महासचिव देवदत्त शर्मा व कोषाध्यक्ष तरूण लखीना आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:06 pm

सिरसा में कुकर्म के दोषी पुजारी को 20 साल सजा:नाबालिग से किया गलत काम, मंदिर में सफाई कराई, कुटिया में ले गया

सिरसा में नाबालिग से कुकर्म के मामले में मंदिर के पुजारी दोषी बाबा को 20 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषी बाबा रमनगिरी पर 77 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह फैसला आज मंगलवार को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश डॉ. नरेश कुमार सिंघल की अदालत में मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुनाया गया। करीब 6 साल बाद आरोपी बाबा रमनगिरी को सोमवार को दोषी ठहरा गया था। सरकारी वकील अमित मेहता ने बताया कि दोषी बाबा रमनगिरी ने नाबालिग लड़के के साथ गलत किया था। पुलिस को दी शिकायत में एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 2 अप्रैल 2020 को वह अपने परिवार सहित शाम को घर पर बैठे थे। उसका लड़का काफी उदास व परेशान दिखाई दिया। परिजनों को बताने पर दी थी धमकी शिकायत में बताया कि उसने अपने बेटे से बार-बार पूछा तो बेटे ने उसे बताया कि 1 अप्रैल को दोपहर 2 बजे गांव के शेरावाली माता मंदिर में गया था। जहां पुजारी बाबा रमनगिरी उसे मंदिर में बनी कोठड़ी में ले गया और जबरदस्ती गलत काम किया और उसे कहा कि इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबा रमनगिरी चेला संतोष गिरी को गिरफ्तार किया। आरोपी रमनगिरी मूलरूप से पंजाब के मोगा मंडी का रहने वाला है और हाल ही में वह शेरावाली माता मंदिर डिंग में पुजारी के तौर पर रहता था। इन धाराओं में यह सजा मिली पोक्सो सेक्शन 4 - 20 साल व पचास हजार जुर्माना 506 आईपीसी - दो साल व दो हजार जुर्माना 67-बी - तीन साल व 25 हजार जुर्माना पुलिस पूछताछ में कबूला था जुर्म उसने पुलिस पूछताछ में कबूला कि 1 अप्रैल 2020 को लड़का मंदिर में आया हुआ था और उसने उससे सफाई करवाई, उस समय मंदिर में कोई नहीं था। लड़के के प्रति उसके मन में बुरा विचार आ गया और वह उसे बहला-फुसलाकर अपनी कुटिया में ले गया। उसके साथ गलत काम किया।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:05 pm

कोंडागांव के दो पवित्र सरोवरों में गंदगी:राम मंदिर तालाब में मिल रहा नालियों का पानी, शिव मंदिर जलाशय में जलकुंभी का कब्जा

कोंडागांव शहर के दो प्रमुख धार्मिक स्थल राम मंदिर तालाब और बंधा तालाब की स्थिति चिंताजनक हो गई है। ये दोनों सरोवर जो कभी शहर की शान हुआ करते थे, आज गंदगी का केंद्र बन गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित राम मंदिर तालाब में शहर की नालियों का गंदा पानी मिल रहा है। यहां पहले धार्मिक गतिविधियां होती थीं। अब यह प्रदूषण का स्रोत बन गया है। भगवान शिव की प्रतिमा के नीचे स्थित बंधा तालाब की स्थिति और भी खराब है। 20 एकड़ में फैले इस जलाशय में जलकुंभी का कब्जा हो गया है। यहां पर्यटन विकास की संभावनाएं थीं, लेकिन अब गंदगी ने सब कुछ खत्म कर दिया है। कई बार की गई तालाबों की सफाई की मांग स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने कई बार तालाबों की सफाई की मांग की। लेकिन नगर पालिका के पास न तो कोई योजना है और न ही जल निकासी की व्यवस्था। मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार डे ने बताया कि दोनों सरोवरों के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रस्ताव भेजा गया है। इससे तालाबों का पानी शुद्ध होगा और लोग धार्मिक कार्यों के साथ बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:05 pm

5 अगस्त को सुल्तानपुर कोर्ट में अगली सुनवाई:आप सांसद संजय सिंह का आचार संहिता मामला, 4 साल पहले दर्ज हुआ था केस

सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आचार संहिता उल्लंघन मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने अगली सुनवाई 5 अगस्त को तय की है। यह मामला 13 अप्रैल 2021 का है। बंधुआकलां थाने के हसनपुर गांव में पंचायत चुनाव के दौरान बिना अनुमति सभा करने का आरोप है। पुलिस ने संजय सिंह समेत 12 नामजद और 45 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वे जिला पंचायत सदस्य सलमा बेगम के पक्ष में बिना अनुमति सभा कर रहे थे। अन्य आरोपियों ने जमानत करा ली थी। संजय सिंह के गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया था। जुलाई 2024 में उन्होंने सरेंडर किया। 20 हजार रुपए की दो जमानत और निजी मुचलका दाखिल करने पर उन्हें रिहा किया गया। पुलिस ने जांच के बाद मकसूद अंसारी, सलीम अंसारी, जगदीश यादव समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया। जून में विशेष कोर्ट ने उनके अधिवक्ता की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी। कोर्ट ने चार्ज प्रार्थना पत्र स्वीकृत करते हुए आरोप तय किए। अब मामले में साक्ष्य की प्रक्रिया चल रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:03 pm

पलामू पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार:सड़क पर पत्थर रखकर लूट की योजना बनाई थी, घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा

पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी वारदात को टाल दिया है। सोमवार रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोरटा चमरदोहरी जंगल में कुछ अपराधी लूटपाट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां ईटको से विश्रामपुर जाने वाली सड़क पर पत्थर लगाकर रास्ता रोका गया था। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद तीन युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नावाबाजार थाने में केस दर्ज कर लिया पकड़े गए आरोपियों में मनातू थाना क्षेत्र के टंडवा गांव का रविंद्र सिंह (24), नावाबाजार थाना क्षेत्र के रजदीरया गांव के उमेश सिंह (21) और राधे सिंह (22) शामिल हैं। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे सड़क पर पत्थर रखकर वाहनों को रोकने और लूटपाट करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नावाबाजार थाने में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:02 pm

आईजी अमित पाठक का बहराइच दौरा:सिद्धनाथ मंदिर का किया निरीक्षण, कहा- धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक ने मंगलवार को बहराइच का दौरा किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के साथ सावन माह को देखते हुए प्राचीन सिद्धनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। आईजी ने मंदिर में सावन माह के दौरान भक्तों की भीड़ को लेकर किए गए इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हर सोमवार को मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ होती है। आगामी तीसरे सोमवार की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वे यहां आए हैं। पत्रकारों से बातचीत में आईजी ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि इस तरह के गिरोहों पर एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। मंडल पुलिस इसमें हर तरह का सहयोग कर रही है। धर्मांतरण में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दौरे के दौरान आईजी ने पुलिस लाइन में नए रिक्रूट्स की चल रही ट्रेनिंग का भी निरीक्षण किया।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:02 pm

दहेज हत्या में चार आरोपी दोषी करार:ति समेत ससुराल वालों को 7 साल की सजा, 3-3 हजार का जुर्माना भी

बुलंदशहर के नरसैना थाना क्षेत्र में 2018 में हुई दहेज हत्या के मामले में न्यायालय ने चारों आरोपियों को दोषी करार दिया है। एडीजे-02 की अदालत ने मृतका के पति रमेश, सास नन्ही और देवर सचिन व मोहित कुमार को 7-7 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक आरोपी पर 3,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। मामला मोहल्ला तकियावाला, कस्बा बुगरासी का है। मृतका के पिता कन्हैया ने 2 मई 2018 को थाना नरसैना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनकी बेटी को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में धारा 498ए, 323, 304बी और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। 4 जुलाई 2018 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। यह मामला उत्तर प्रदेश पुलिस के 'ऑपरेशन कन्विक्शन' अभियान के तहत चिह्नित किया गया। बुलंदशहर पुलिस की मॉनीटरिंग सेल ने प्रभावी पैरवी की। मामले में 12 गवाहों की गवाही दर्ज की गई। न्यायाधीश सुरेश कुमार शर्मा ने 22 जुलाई 2023 को फैसला सुनाया। अभियोजन पक्ष से देवेंद्र सिंह माहुर, मॉनिटरिंग सेल प्रभारी यशपाल सिंह, पैरोकार कांस्टेबल सुनील और कोर्ट मोहर्रिर हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार व मनोज प्रजापति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:01 pm

भिवानी में फसल बीमा घोटाले को लेकर किसानों का धरना:क्लेम में गड़बड़ी का आरोप, वकीलों और रोडवेज यूनियन का समर्थन

भिवानी जिले में संयुक्त किसान मोर्चा का लोहारू उपमंडल कार्यालय परिसर में धरना 7वें दिन भी जारी रहा। बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंचकर मामले का विवरण दिया। कपास की फसल हुई थी बर्बाद उन्होंने बताया कि 2023 में भिवानी और चरखी दादरी जिले में गुलाबी सुंडी के कारण कपास की फसल बर्बाद हो गई थी। बीमा कंपनी और कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्रॉप कटिंग के आधार पर 450 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम निर्धारित किया था। नियमों के अनुसार इस राशि का भुगतान एक सप्ताह में होना था। बीमा योजना के नियमों का उल्लंघन बीमा कंपनी और कृषि अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने सैटेलाइट आधारित फोटो का बहाना बनाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नियमों का उल्लंघन किया। किसानों का आरोप है कि उनकी बीमा क्लेम राशि का गबन किया गया है। धरने को लोहारू न्यायालय के सैकड़ों वकीलों का समर्थन मिला। किसानों ने घोटाले को उजागर किया सीनियर वकील शीशराम बड़दू और रामकुमार पावड़िया ने कहा कि लोहारू के जागरूक किसानों ने घोटाले को उजागर किया है। वकीलों ने आंदोलन को जीत तक पहुंचाने का वादा किया। रोडवेज यूनियन लोहारू डिपो के प्रधान जसवंत सिंह, उपप्रधान रमेश लांबा और सचिव जैनपाल ने भी किसानों को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। धरने का संचालन कविता पातवाण एडवोकेट और धर्म पाल बारवास ने किया।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:01 pm

शिवपुरी में जनसुनवाई में सामने आए तीन मामले:पति की मौत पर मिली राशि हड़पी, पत्नी-बच्ची लापता और भूमि विवाद की शिकायतें

शिवपुरी जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई में जिले भर से पीड़ितों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें रखी। इनमें तीन मामले खासतौर पर सामने आए, जिनमें महिलाओं ने घरेलू हिंसा, आर्थिक धोखाधड़ी और जानमाल के खतरे की शिकायत की, जबकि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्ची की गुमशुदगी को लेकर प्रशासन से मदद मांगी। पति की मौत के बाद ससुराल पक्ष ने हड़पी सहायता राशि बैराड़ निवासी रूबी बाथम ने जनसुनवाई में बताया कि उनके पति रामवरन बाथम की जून माह में हैदराबाद में एक कंपनी में दुर्घटना में मौत हो गई थी। कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत की गई थी, जिसमें से 13 लाख रुपए नकद उनके ससुर और जेठ ने कंपनी से यह कहकर प्राप्त कर लिए कि 80% राशि रूबी और उसके बेटे को दी जाएगी। लेकिन, बाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने रुपए देने से मना कर दिया और रूबी को गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए उसके 2 वर्षीय बेटे सहित घर से निकाल दिया। पीड़िता अब मायके बैराड़ में रह रही है और उसने ससुराल वालों के विरुद्ध मामला दर्ज करने व सहायता राशि दिलवाने की मांग की है। पत्नी बच्ची को लेकर मायके से हुई लापता, पति ने जताई चिंता दूसरे मामले में करोंदी कॉलोनी शिवपुरी निवासी साधू आदिवासी ने अपनी पत्नी जूली (सोमवती) और 4 वर्षीय बेटी राधिका के लापता होने की जानकारी दी। साधू ने बताया कि उसकी पत्नी 4 जुलाई को मायके करैरा चली गई थी और 6 जुलाई को यह कहकर निकली कि वह ग्वालिया गांव जा रही है, लेकिन तब से उसका कोई पता नहीं है। इससे पहले भी वह कई बार लडाई-झगड़े के बाद मायके चली जाती थी, लेकिन इस बार अब तक वापिस नहीं लौटी। साधू ने प्रशासन से पत्नी-बेटी का पता लगाने की मांग की है। भूमि विवाद में धोखाधड़ी की शिकायत, नामांतरण पर उठाए सवाल तीसरे मामले में पिछोर तहसील के ग्राम कैमखेड़ा के ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि पूर्वज पंचम सिंह ठाकुर की मौत के बाद उनके आठ वैध वारिसों के नाम भूमि का नामांतरण होना था, लेकिन दो वारिसों ने कथित रूप से कूटरचना कर अधिक भूमि का नामांतरण करा लिया और फिर वह भूमि अन्य लोगों को बेच दी गई। इससे अन्य वारिसों को उनके हिस्से से कम भूमि मिली। उन्होंने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की है। तीनों मामलों में पीड़ितों ने एसपी और कलेक्टर से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जनसुनवाई के दौरान इन मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच एवं कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:00 pm

शिक्षामित्रों का 25 जुलाई को काली पट्टी प्रदर्शन:10 हजार रुपए मासिक वेतन पर आक्रोश, 4000 शिक्षामित्रों की मौत का आरोप

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद एटा ने 25 जुलाई को विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। शिक्षामित्र अपने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे। जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि शिक्षामित्रों को मात्र 10,000 रुपए मासिक वेतन मिल रहा है। इतनी कम राशि में परिवार का भरण-पोषण और बीमार माता-पिता का इलाज कराना मुश्किल हो रहा है। जिला महामंत्री हरिओम प्रजापति के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से शिक्षामित्र लगातार आंदोलनरत हैं। सरकार अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पाई है। संघ के उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र पिछले 25 वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार ने उन्हें सहायक अध्यापक बनाया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द किए जाने के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने समाधान का आश्वासन दिया था। शिक्षामित्र संघ का आरोप है कि अब तक 4000 शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है। सरकार ने न तो मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया और न ही संवेदना व्यक्त की। संघ ने सरकार से शीघ्र समाधान निकालने की मांग की है। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह एसके राजपूत पूरन सिंह यादव गोपेश कुमार सुनील चौहन अनिल कुमार नीलम राठौर प्रमोद कुमार प्रीती सक्सैना मीनू शाक्य मीना बेगम राजकिशोर मंजू लता निर्मला सुमन शाक्य मधुलिका राठौर सहित तमाम लोगों ने अतिशीघ्र समस्या के हल की मांग की हैl

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 5:00 pm

स्कूल बंद होने का वीडियो निकला फर्जी:स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों को रुलवाकर बनाया था, निलंबित हुई

महाराजगंज के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही से जुड़ी वायरल वीडियो पूरी तरह फर्जी निकली है। जांच के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। महाराजगंज जिला प्रशासन की तरफ से विद्यालय के सामने बच्चियों के रोने और स्कूल बंद होने की वायरल वीडियो जांच में पूरा मामला फर्जी निकला है। प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने वीडियो जारी कर बताया कि मर्जर नीति के तहत वह विद्यालय शामिल नहीं है। पूर्व की भांति विद्यालय में पठन-पाठन चल रहा है लेकिन गलत तरीके से विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के द्वारा विद्यालय बंद कर बच्चों को बरगलाते हुए रोने का वीडियो बनाकर वायरल किया गया। गलत तरीके से वीडियो बनाकर भ्रम फैलाया गया प्रशासन की छवि को धूमिल किया गया है। इस मामले में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापिका कुसुमलता पांडे को निलंबित किया गया है। जबकि समय से स्कूल ना खुलने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। विद्यालय समय से नहीं खोला गया था और गलत तरीके से वीडियो बनाकर भ्रम फैलाया गया। आपको बता दें कि सोमवार को महाराजगंज के परतावल विकासखंड के रुद्रपुर भलूही प्राथमिक विद्यालय के बाहर से एक वीडियो वायरल हुआ था। मर्जर नीति और सभी पहलुओं पर अपनी बात रखी जिसमें कुछ बच्चियों ड्रेस में बैग लिए रो रही थी और स्कूल खोलने की गुहार लगा रही थी। इस वीडियो में प्रधानाध्यापिका भी शामिल थी। इसको लेकर सख्त हुए जिला प्रशासन ने जब उसकी जांच कराई तो मामला कुछ और ही निकला है। वायरल वीडियो पूरी तरह फर्जी साबित हुआ है। जांच में पता चला है की प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को बरगलाकर वीडियो बनाया था। जबकि मर्जर नीति में परतावल विकासखंड का प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलूही शामिल नहीं है। विद्यालय पूर्व की भांति खुला हुआ है। इस मामले में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एक वीडियो जारी कर मर्जर नीति और सभी पहलुओं पर अपनी बात रखी है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:59 pm

पत्नी से विवाद के बाद सुसाइड किया:तीसरी मंजिल पर बने कमरे में लटकता मिला शव, ज्वाइंट फैमिली में रहने का था झगड़ा

लखनऊ के गाजीपुर थानाक्षेत्र में पत्नी से विवाद के चलते एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह पत्नी मंदिर गई थी। इस दौरान घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में उसने फंदा लगा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सेक्टर- 17 इंदिरा नगर निवासी संजय जायसवाल (39) ड्राइवरी करते थे। बहन सुषमा ने बताया कि पत्नी रूपम जायसवाल से लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। शनिवार को झगड़े के बाद घर छोड़कर चले गए थे। हालांकि, परिवार के समझाने पर फिर वापस आ गए। मंगलवार सुबह पत्नी रूपम मंदिर गई थी। तभी करीब 9 बजे घर के तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा ली। पत्नी वापस लौटी तो संजय को लटका देखा। आनन-फानन में फंदा काटकर आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में दो बेटियां गौरी और काशी हैं। पत्नी चाहती थी घर से अलग रहें बहन सुषमा ने बताया कि संजय अपने छोटे भाई राजा और मां उमा देवी के साथ ज्वाइंट फैमिली में रहना चाहता था। लेकिन, पत्नी रूपम उस पर अलग रहने का दबाव बनाती थी। इस बात को लेकर दोनों में काफी समय से झगड़ा हो रहा था। मां उमा देवी काफी बुजुर्ग हैं और सुनने में दिक्कत है। उनकी सेहत को देखते हुए देखरेख के लिए मां को साथ रखना चाहता था।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:58 pm

पत्नी को वश में करने के लिए भतीजे की ​बलि:तां​त्रिक ने कहा था-खून और कलेजा लेकर आना, हत्या के बाद चारे में छिपाया शव

पत्नी को वश में कर और उसे पीहर से लाने के लिए चाचा ने अपने ही 6 साल के भतीजे की बलि दे दी। इतना ही नहीं बलि देने के बाद तांत्रिक ने मासूम का खून और कलेजा लाने के लिए भी कहा था। मासूम की निर्मम हत्या के बाद चाचा ने उसके शरीर से खून निकालने के लिए जगह-जगह इंजेक्शन चुभाया। हत्या के बाद शव को घर के पास में ही चारे के ढेर में छिपा दिया। मामला खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के सरायकला गांव का है। 19 जुलाई को 6 साल के लोकेश की हत्या उसके चाचा मनोज (26) ने की थी। मुंडवार थाना अधिकारी मुंडावर थाना प्रभारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया- इस मामले में चाचा मनोज और तांत्रिक सुनील (40) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि मनोज की पत्नी उसकी नशे की आदत से परेशान होकर पीहर चली गई थी। इस दौरान वह तांत्रिक सुनील के संपर्क में आया। सुनील ने ही मनोज से पत्नी को वश में करने के लिए बलि देने के लिए कहा था। आखिरी बार चाचा के साथ दिखा था भतीजा मुंडावर थाना प्रभारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया- 19 जुलाई(शनिवार) को दोपहर 12:30 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सरायकला गांव में 6 साल का बच्चा लोकेश पुत्र बिंटू प्रजापत लापता है। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की। रात 8 बजे बिंटू घर के पास खंडहरनुमा हवेली में बच्चे की तलाश करने पहुंचे तो एक जगह पर चारे का ढेर था, जब उसे चेक किया तो उसी में मासूम की बॉडी मिली। गला दबाकर की हत्या, चारे के ढेर में छिपाया पुलिस ने बताया- 20 जुलाई को बच्चे के पिता ने मुंडावर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। जांच में पता चला कि बच्चे को आखिरी बार उसके चाचा मनोज प्रजापत (26) के साथ देखा था। पूछताछ में सामने आया कि लोकेश और उसकी बहन देवांशी (7) को मनोज ने पैसे देकर बीडी का पैकेट और उनके लिए कुरकुरे लाने के लिए कहा। सामान लाने के बाद देवांशी घर के अंदर आ गई। जबकि लोकेश लापता था।पुलिस ने 21 जुलाई को मनोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसमें सामने आया कि मनोज ने ही अपने भाई बंटू के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को चारे में छिपा दिया। पत्नी को वश में करने के लिए दी बलिपुलिस ने बताया-जांच में सामने आया कि आरोपी मनोज की पत्नी लोकेश की सगी मौसी है, वह मनोज की नशे की आदतों से परेशान होकर 15 दिन पहले पीहर चली गई थी। पत्नी के वशीकरण के लिए मनोज ने तांत्रिक सुनील से संपर्क किया। इस काम के लिए सुनील ने 12 हजार रुपए लिए। साथ ही बलि देकर शनिवार को भोग के लिए खून और कलेजी लाने के लिए कहा। इस पर मनोज ने भतीजे लोकेश की हत्या की साजिश रची। 19 जुलाई को मनोज अपने भतीजे को सुनसान मकान में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। इस दौरान मनोज ने तांत्रिक के बताए अनुसार लोकेश के शरीर से खून निकालने के लिए कई जगहों पर इंजेक्शन चुभाए। इसके बाद शव को चारे में छिपा दिया। ताकि समय मिलने पर बच्चे के शव से खून औऱ कलेजा निकालकर तांत्रिक को दे सकें। मुंडावर थाना प्रभारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया-पुलिस ने मामले में आरोपी की निशानदेही पर इंजेक्शन को बरामद कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:58 pm

लुधियाना में महिला ने खुद को आग लगाई:90% जली, फरीदकोट रेफर; मानसिक रूप से परेशान, बुजुर्ग मां संग रहती

लुधियाना में एक खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। महिला 90 प्रतिशत तक जल गई। महिला की स्थिति गंभीर है। घटना जगराओं के अलीगढ़ गांव की, जहां मनप्रीत कौर उर्फ रिम्पी नाम की महिला ने खुद को आग लगा ली। मनप्रीत कौर अपनी बुजुर्ग मां के साथ अपने मायके में रह रही थी। उनका पति से तलाक हो चुका था। कुछ समय पहले उनके पिता की मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। जब महिला आग की लपटों में घिरी, तो उनकी मां ने शोर मचाया। आसपास के लोग इकट्ठा हुए और बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया। स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला की गंभीर स्थिति के कारण अभी तक उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला मानसिक तनाव से गुजर रही थी।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:57 pm

करौली में मानसून फिर सक्रिय:आधे घंटे की तेज बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत, बांधों में बढ़ी पानी की आवक

करौली जिले में चार दिन के अंतराल के बाद मंगलवार को मानसून ने एक बार फिर दस्तक दी। करौली जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद रिमझिम बारिश का सिलसिला देर तक जारी रहा। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को सुबह से चल रही उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिला। बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला। खेतों, नदी-नालों और तालाबों में पानी की आवक बढ़ गई। जिले के प्रमुख पांचना बांध का जलस्तर 258 मीटर पर स्थिर है। एक गेट खोलकर 230 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता के अनुसार, मानसून की सक्रियता से मंडरायल का नींदर बांध, सपोटरा का कालीसिल बांध और मामचारी बांध समेत कई अन्य बांध पूरी तरह भर चुके हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:56 pm

पेंशनर्स एसोसिएशन बोला- मांगें नहीं मानी तो करेंगे आंदोलन:शाजापुर में सदस्य कलेक्टर ऑफिस पहुंचे, 6% अंतर राज्यीय भत्ता दिए जाने की मांग

शाजापुर में पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी कई मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर नेहा गंगारे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को एसोसिएशन के सदस्य कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की। 6% अंतर राज्यीय भत्ता दिए जाने की मांग पेंशनर्स की मुख्य मांग है कि उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 के तहत 6% अंतर राज्यीय भत्ता दिया जाए, जैसा कि अन्य राज्यों में मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने 1 जनवरी 2025 से लागू महंगाई भत्ते की किस्त तुरंत जारी करने की बात कही। 32 महीनों का बकाया महंगाई भत्ता जल्द देने की भी मांग पेंशनर्स ने पिछले 32 महीनों का बकाया महंगाई भत्ता भी जल्द देने की मांग की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार, के.एस. पंवार, कन्हैयालाल चौधरी, श्रीकांत बुंदेला समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। पेंशनर्स ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:55 pm

पलवल में मकान-दुकान से कैश और जेवर चोरी:गल्ला तोड़कर निकाली नकदी, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान

पलवल जिले के कैंप थाना क्षेत्र में चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पहली वारदात राजवी कॉलोनी में हुई। चंद्रवती के घर से चोर 50 हजार रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और तारों के दो बंडल ले गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाथरूम में गया था पीड़ित जानकारी के अनुसार चंद्रवती अपने परिवार के साथ ससुराल गई हुई थी। उनके पति का आंत का ऑपरेशन हुआ था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि चोरी 20 जुलाई की रात को हुई। वहीं दूसरी वारदात किठवाड़ी रोड पर स्थित मंगला मेडिकल एंड कॉस्मेटिक्स की दुकान में हुई। दुकान के मालिक विजय सिंह 21 जुलाई को दोपहर में बाथरूम गए थे। वापस आने पर उन्होंने देखा कि दुकान का गल्ला टूटा हुआ था और उसमें रखे 53 हजार रुपए गायब थे। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति को गल्ला तोड़कर पैसे निकालते हुए देखा गया है। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश की जा रही है। कैंप थाना पुलिस ने दोनों मामलों में मकान व दुकान मालिकों की शिकायतों पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:55 pm

टीकमगढ़-कुंडेश्वर मार्ग पर 4 साल से बंद स्ट्रीट लाइट:एक्शन में कलेक्टर, बिजली कंपनी के अफसरों दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

टीकमगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिव धाम कुंडेश्वर में सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। टीकमगढ़ से कुंडेश्वर तक 5 किलोमीटर की सड़क शाम होते ही अंधकार में डूब जाती है। सड़क के दोनों ओर 4 साल पहले बिजली के खंभे लगाए गए थे, लेकिन स्ट्रीट लाइट अब तक चालू नहीं हुई है। शहरवासियों की शिकायत पर कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने मंगलवार को बैठक बुलाई। बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ, विद्युत विभाग के अधिकारी और कुंडेश्वर मंदिर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने मार्ग की विद्युत व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने विद्युत कंपनी को शाम तक वितरण प्रणाली की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जनसुविधा को देखते हुए 48 घंटे के भीतर बिजली व्यवस्था शुरू करने के आदेश दिए। रात में अंधेरे के कारण इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं। सड़क पर गोवंश का बैठे रहना भी दुर्घटना का कारण बन रहा है। राहगीरों को रात में आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की लगातार मांग के बाद अब प्रशासन ने इस समस्या के समाधान की पहल की है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:55 pm

MBM यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह कल:राज्यपाल आएंगे, जोधपुर के 717 छात्र-छात्राओं को देंगे डिग्रियां

जोधपुर की MBM यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह बुधवार को होगा। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे यूनिवर्सिटी के 717 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां देंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एमबीएम यूनिवर्सिटी के कुलगुरु अजय कुमार शर्मा ने बताया- समारोह की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। दीक्षांत समारोह संयोजक प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया- कार्यक्रम का मंगलवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। यूनिवर्सिटी की एनसीसी यूनिट 1 राज इंजीनियरिंग रेजिमेंट एनसीसी की ओर से राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कुल 717 स्नातक उपाधियां मिलेगी जिसमें 32 बी आर्किटेक्चर और 30 एमसीए की है। वहीं 117 स्नातकोत्तर उपाधियां दी जाएगी। इसके साथ ही 07 पीएचडी की उपाधि दी जाएगी और 16 को गोल्ड मेडल मिलेगा। इनमें 12 छात्र इंजीनियरिंग स्नातक, 01 छात्र आर्किटेक्चर स्नातक, 02 एमसीए के और 01 इंजीनियरिंग में पीजी के है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:54 pm

भटेरा रेलवे ओवरब्रिज के 42 में 8 पिलर बन पाए:बालाघाट में प्रभावित लोगों ने कमर्शियल रेट से मुआवजे की मांग की

बालाघाट में 38 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे भटेरा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य विवादों में फंस गया है। अक्टूबर 2026 तक पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट जमीन अधिग्रहण विवाद के कारण लंबित हो सकता है। ओवरब्रिज 1313 मीटर लंबा और 8.4 मीटर चौड़ा होगा। इसमें कुल 42 पिलर बनाए जाने हैं, जिनमें से अभी तक सिर्फ 8 पिलर का निर्माण हो पाया है। खाली जमीन पर कार्य शुरू सेतु संभाग के एसडीओ अर्जुनसिंह सनोडिया ने बताया कि खाली जमीन पर कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण बचा कार्य प्रभावित हो रहा है। 20 करोड़ मुआवजा राशि प्रशासन को मिली सेतु विभाग ने प्रभावित लोगों के मुआवजे के लिए प्रशासन को 20 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करा दी है। हालांकि, प्रभावित लोग रेवेन्यू रिकॉर्ड के आधार पर तय किए गए मुआवजे से संतुष्ट नहीं हैं। लोग बोले- कॉमर्शियल दर मुआवजा मिलना चाहिए स्थानीय निवासी कादिर अहमद ने कहा कि चूंकि यह क्षेत्र बालाघाट विकास योजना में कॉमर्शियल घोषित है, इसलिए मुआवजा भी कॉमर्शियल दर से मिलना चाहिए। वर्तमान में खाली जमीन का मुआवजा रेजिडेंशियल आधार पर 11,400 रुपए प्रति वर्गफीट तय किया गया है। प्रभावित लोगों का कहना है कि कॉमर्शियल दरें इससे अधिक हैं और मौजूदा मुआवजा राशि अपर्याप्त है। इस विवाद के कारण परियोजना के समय पर पूरा होने में संदेह पैदा हो गया है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:54 pm

पिकअप ने बाइक को रौंदा, एक भाई की मौत:दूसरा घायल, भाई के एडमिशन के लिए जा रहा था स्कूल

बलरामपुर के तुलसीपुर रोड स्थित सेमरहना गांव के पास मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे सड़क हादसा हुआ। पिकअप ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई लवकुश वर्मा (20) की मौके पर मौत हो गई। छोटा भाई पवन वर्मा (16) घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को सीधी टक्कर मारी। टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया। पवन का इलाज जारी है। दोनों भाई थाना हर्रैया क्षेत्र के टेढ़ी परास गांव के रहने वाले हैं। पिता तुला राम वर्मा ने बताया कि लवकुश, पवन का एमपीपी इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में दाखिला कराने जा रहा था। पिता ने पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुलसीपुर रोड पर स्पीड कंट्रोल के लिए कदम उठाने की मांग की है। इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:54 pm

हनुमानगढ़ में 21 ग्राम हेरोइन सहित युवती गिरफ्तार:पुलिस ने गश्त के दौरान शक के आधार पर ली तलाशी, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने एक महिला तस्कर को 21.05 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ तस्करी के 19 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के अनुसार एसआई चुकां के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी।पुलिस टीम को अबोहर-श्रीगंगानगर बाइपास रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक महिला संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। तलाशी लेने पर उसके पास से 21.05 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। गिरफ्तार महिला की पहचान भगवती उर्फ गुनगुन (19) के रूप में हुई है। वह वह वार्ड 56, सुरेशिया, जंक्शन की रहने वाली है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ मामले की जांच कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:53 pm

इंदौर निगमायुक्त बोले-भराव की स्थिति में जल्दी हो जल निकासी:कहा- खजराना मंदिर सर्विस रोड निर्माणाधीन, 3 दिन में पूरा कर लेंगे काम

बारिश के चलते इंदौर में जल भराव की समस्या अलग-अलग जगहों से सामने आने लगी है। सोमवार को खजराना चौराहे के समीप पानी भर गया था। खजराना मंदिर सर्विस रोड पर गड्ढे में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा- वहां पर रोड निमार्णाधीन है, पानी नहीं निकल पाया था। उसका काम भी तीन दिन में पूरा करा कर कोशिश कर रहे है कि वहां भी व्यवस्था ठीक हो जाए। तेज बारिश में थोड़ी देर पानी जरूर होगानगर निगम आयुक्त ने जल भराव को लेकर कहा कि जल भराव को लेकर हमने काफी काम किया है। इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार चौराहा यहां पिछले समय में काफी काम किया है, जिससे यहां जल भराव कम हो रहा है। इसके लिए उपाय किए गए हैं। हालांकि तेज बारिश आएगी तो थोड़ी देर के लिए जरूर पानी होगा, लेकिन हमारी कोशिश है कि पानी जल्दी से निकल जाए। इसके लिए स्ट्रॉम वाटर ड्रेन को ठीक किया है। साफ-सफाई भी लगातार जारी है। कुछ जगह हमने विशेष प्रबंध किए है। जहां आसपास नदी या नाले है वहां पानी को डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। रोड निर्माणाधीन होने से पानी नहीं निकलानिगम आयुक्त ने कहा कि विजय नगर चौराहा, मधुमिलन चौराहा वहां भी कई व्यवस्थाएं की है, जिससे पानी निकलना बेहतर हो गया है। खजराना में सोमवार को जलभराव का पाइंट आया था। चूंकि वहां रोड निमार्णाधीन है, पानी नहीं निकल पाया था। वहां का काम भी तीन दिन में पूरा करा कर कोशिश कर रहे है कि वहां भी व्यवस्था ठीक हो जाए। कुछ पाइंट हमारे संज्ञान में है। हम लोग वहां काम कर रहे है। नगर निगम की विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी भी इसमें लगाई गई है। क्यूआरटी टीम भी लगाई गई है। कोशिश है कि जल भराव ना हो अगर होता है तो उसकी निकाली जल्दी हो जाए। हमारी टीम त्वरित रिस्पांस करे इसकी तैयारी हम कर रहे है।

दैनिक भास्कर 22 Jul 2025 4:52 pm