पलवल में बेटी से रेप करने वाला पिता गिरफ्तार:घर में अकेली देख वारदात की, जान से मारने की धमकी दी थी
पलवल में सोमवार को 20 वर्षीय युवती से रेप करने वाले पिता को गिरफ्तार किया गया है। घटना कैंप थाना क्षेत्र की है। कैंप थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवती ने दिसंबर 2024 की घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार, उसके माता-पिता कई साल अलग रहने के बाद करीब तीन साल पहले एक साथ रहने लगे थे। दिसंबर 2024 में जब वह घर में अकेली थी, पिता ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और रेप किया। विरोध करने और मां को बताने की बात कहने पर पिता ने जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता ने किसी को नहीं बताया। बाद में आरोपी पिता ने फिर से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस बार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार को आरोपी पिता के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
प्रतापगढ़ में विवाहिता की मौत:अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, दो बेटियां हुई अनाथ
प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आमारपुर बाजार की 27 वर्षीय मुग्धुल की सोमवार दोपहर को मौत हो गई। मुग्धुल की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें 108 एंबुलेंस से पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के दो बेटियां हैं - बाबुल और रवीना। मां की मौत की खबर सुनते ही दोनों बेटियां विलाप करने लगीं। परिजन शव को प्राइवेट वाहन से घर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मऊगंज के हनुमना से 70 भेड़ चोरी:पीड़ित किसान एसपी कार्यालय पहुंचा, कहा- पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के नाउन कला खुर्द गांव से चोर 70 भेड़ें चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर पीड़ित रामदरश पाल सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। गांव के रहने वाले रामदरश पाल ने बताया कि 9 अगस्त की शाम उन्होंने रोज की तरह अपनी भेड़ों को घर के सामने बने बाड़े में बांध दिया था। अगली सुबह जब वह उठे, तो देखा कि बाड़ा खाली था और 70 भेड़ें गायब थीं। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। रामदरश ने तुरंत हाटा पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की सूचना दी और लिखित शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने कहा कि वे अगले दिन आकर जांच करेंगे। 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, तो पीड़ित निराश होकर एसपी कार्यालय पहुंचा। पीड़ित ने तीन लोगों पर जताया संदेह रामदरश पाल ने अपनी शिकायत में गांव के ही तीन लोगों पर शक जताया है। उसने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले इन लोगों ने उसे धमकी दी थी कि तुम्हारे घर में आग लगा देंगे, अपनी भेड़ों को देखना। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हनुमना थाना प्रभारी को तुरंत जांच करने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मथुरा में जंक्शन पर मिले एक अज्ञात महिला के शव की पहचान सोमवार को हो गई। मृतका का नाम माधवी था,जो रक्षाबंधन के पर्व पर जिला कौशांबी से शेरगढ़ में रहने वाली अपनी बेटी से मिलने आ रही थी। लेकिन,सफर के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में उनकी जान चली गई। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह मथुरा जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पहचान के प्रयास शुरू किए। मृतका के पास से मिले आधार कार्ड और अन्य कागजातों के आधार पर उसकी पहचान माधवी निवासी जिला कौशांबी के रूप में हुई। माधवी के पति और परिजन सोमवार को पोस्टमार्टम गृह पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को पूरी घटना बताई। परिजनों के मुताबिक, रक्षाबंधन के अवसर पर माधवी अपनी बेटी से मिलने कौशांबी से ट्रेन में सवार होकर मथुरा आ रही थीं। उनकी बेटी का ससुराल शेरगढ़ में है। यात्रा के दौरान किसी वजह से वह ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जब माधवी तय समय पर बेटी के घर नहीं पहुंचीं तो उन्हें चिंता हुई। उन्होंने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसी बीच उन्हें पुलिस की ओर से सूचना मिली कि मथुरा जंक्शन पर मिली महिला के शव की पहचान उनकी पत्नी माधवी के रूप में हुई है। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से गिरने या ट्रेन की चपेट में आने का प्रतीत होता है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। जीआरपी इंस्पेक्टर यादराम ने बताया कि शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर इस तरह का हादसा पूरे परिवार के लिए गहरे सदमे का कारण बन गया है। एक ओर जहां घर में खुशियों की तैयारी थी, वहीं दूसरी ओर अचानक मातम पसर गया।
चित्रकूट में कार और ऑटो की भिड़ंत, एक की मौत:8 लोग घायल; तीन की हालत गंभीर, प्रयागराज रेफर
चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के लालापुर वाल्मीकि आश्रम के पास सोमवार शाम एक कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार युवक की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। रक्षा बंधन से लौटते वक्त हुआ हादसा खोही निवासी राजा गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता (32) अपने बेटों अंश (12) और यश (12) के साथ मायके हरदौली के डडिया गांव रक्षा बंधन पर गई थीं। शाम करीब पांच बजे वे ऑटो से लौट रही थीं। ऑटो में रैपुरा के गिरधारा निवासी बुद्धराज (52), बांदा जिले के देवसाडा निवासी माया देवी उर्फ कल्ली (55) और उनकी बेटियां खुशबू (8) व पुष्पा (3), शिवरामपुर के मनोहरगंज निवासी पुष्पा देवी (25) और रैपुरा के बटखरा के उडकी निवासी बृजकिशोर (35) भी सवार थे। जैसे ही वाहन लालापुर आश्रम के पास पहुंचा, सामने से आ रही कार ने पहले एक बुलेट बाइक को टक्कर मारी और फिर ऑटो में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। एक की मौत, कई घायल हादसे में सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने 108 एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने बृजकिशोर को मृत घोषित कर दिया। तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है।
कमिश्नर दीपक सिंह ने वार्ड 58 के पार्षद अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाए जाने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। कमिश्नर द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का लिखित प्रतिउत्तर 25 अगस्त को सुबह 11 बजे कमिश्नर कोर्ट में स्वयं उपस्थित होकर अथवा अपने विधिक प्रतिनिधि के माध्यम से दस्तावेजी साक्ष्य सहित समक्ष में तीन प्रतियों में प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। सूचना पत्र में लेख किया है कि नीयत दिनांक और समय पर समक्ष सुनवाई में स्वयं अथवा विधिक प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित रहकर लिखित प्रति उत्तर प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में प्रकरण में विधि अनुसार एक पक्षीय आगामी कार्यवाही की जाएगी। इसके पूर्व मेयर पुष्य मित्र भार्गव द्वारा 20 जून कमिश्नर को आवश्यक दस्तावेजों सहित पत्र प्रेषित किया गया। इसमें पार्षद अनवर कादरी को पार्षद पद से हटाने की कार्रवाई करने का लेख किया गया है। पत्र के अटैच दस्तावेज अनुसार अनवर कादरी के विरुद्ध देशद्रोही एवं कई आपराधिक मामले थानों में दर्ज होकर, आपराधिक प्रवृत्ति का होना उल्लेख किया है। साथ ही कादरी के विरुद्ध विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हुई है कि कादरी द्वारा लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिए एक सम्प्रदाय विशेष के युवकों को पैसा (फंडिंग) दिया गया और लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिए युवकों को उकसाया गया। इसके अलावा पुलिस डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) इंदौर द्वारा भी कमिश्नर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। इसके अनुसार अनवर कादरी के विरुद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज होकर थाना बाणगंगा इंदौर में अपराध 799/2025 और 800/25 धारा 64, 64 (2) (एम) 351(3) बीएनएस एवं 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह द्वारा अनवर कादरी की गिरफ्तारी या सूचना देने पर 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी जारी की है। कमिश्नर द्वारा अनवर कादरी को जारी कारण बताओ सूचना पत्र में लेख किया है कि आपके इस कृत्य से शहर में सद्भावना को ठेस पहुंची तथा शहर में साम्प्रदायिक वातावरण को बिगाड़ने का काम किया है। उक्त कृत्य से क्यों ना आपके विरुद्ध मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 19 (1) (अ) के अनुसार कार्यवाही की जाएं। 10 थानों में 20 से अधिक प्रकरण दर्जउधर, कमिश्नर ने मेयर द्वारा दिए गए पत्र के बाद से ही इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी गई। पुलिस डिप्टी कमिश्नर द्वारा अनवर कादरी से जुड़े सभी केसों की जानकारी पत्र जारी कर मांगी गई है। अनवर कादरी पर इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा महाकाल उज्जैन थाना में भी भादवि के तहत 392 के केस दर्ज हैं। इसके अलावा इंदौर के संयोगितागंज थाने में 7, सदर बाजार थाने में 4, खजराना में 3, बाणगंगा में 2, चंदन नगर थाने में 2, जूनी इंदौर, सराफा, छोटी ग्वालटोली और एमजी रोड थाने में विभिन्न धाराओं में 1-1 केस दर्ज हैं।
लखनऊ के पारा इलाके में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पांच महीने से बकाया वेतन न मिलने से नाराज ट्यूबवेल ऑपरेटर पानी की टंकी पर चढ़ गया। दो घंटे तक चले ड्रामे के बाद पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा। ऑपरेटर ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद जलकल विभाग और ठेकेदार ने उसकी तनख्वाह जारी नहीं की। तनख्वाह न मिलने से भड़का ऑपरेटर, टंकी पर चढ़ा कांशीराम कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय रामभजन जलकल विभाग के जोन छह के हंसखेड़ा ट्यूबवेल में ठेके पर ऑपरेटर के पद पर तैनात है। उसे तीन हजार रुपये मासिक वेतन मिलता है, लेकिन पिछले पांच महीने से भुगतान नहीं हुआ। रामभजन का कहना है कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नाराज होकर वह सुबह टंकी पर चढ़ गया। ₹3000 मिलती है सैलरी 2016 से जलकल विभाग में ट्यूबवेल ऑपरेटर के रूप में कार्यरत राम भजन को पिछले 9 महीनों से सैलरी नहीं मिली। विभाग द्वारा उन्हें मात्र ₹3000 मासिक वेतन दिया जाता है, जो भी कभी 4 महीने, कभी 6 महीने, तो कभी एक साल बाद मिलता है। लगातार आर्थिक तंगी और अधिकारियों की अनदेखी से परेशान होकर राम भजन टंकी पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी, मौके पर जुटी भीड़ रामभजन को टंकी पर चढ़ा देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। किसी अनहोनी की आशंका में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे करीब डेढ़ घंटे तक रामभजन टंकी पर डटा रहा। पारा पुलिस ने जलकल विभाग के अवर अभियंता को मौके पर बुलाया। अधिकारी ने बकाया वेतन दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर वह नीचे उतरा। वेतन भुगतान का आश्वासन, जांच की बात पुलिस ने बताया कि ऑपरेटर को वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया है। जलकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर ठेकेदार को भुगतान के निर्देश दिए जाएंगे।
बुरहानपुर में सोमवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया। कांग्रेस नेताओं ने शौकत मैदान के पास केंद्र सरकार का पुतला जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पानी डालकर इसे रोक दिया। राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी का किया विरोधजिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टांक ने बताया कि दिल्ली में कांग्रेस नेता वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग तक शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राहुल गांधी का आरोप है कि कई राज्यों में वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े गए, एक ही पते पर कई वोटर दर्ज किए गए और असली मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। पूर्व कांग्रेस महासचिव अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि राहुल गांधी देशभर में संविधान अधिकार अभियान चला रहे हैं, लेकिन आवाज उठाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रदर्शन में पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, पार्षद, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। क्या है पूरा मामलासोमवार को वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में वोट चोरी के आरोप को लेकर विपक्ष के करीब 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने पहुंचाया और दो घंटे बाद रिहा कर दिया गया।देखिए प्रदर्शन के दौरान की तस्वीरें
झांसी की गरौठा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने मध्य प्रदेश में एक हजार बहनों से राखी बंधवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने झांसी के मोठ में कार्यक्रम की परमिशन मांगी थी लेकिन, नहीं मिली। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति मत करो। बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने साल 2005 में सर्व समाज के बेटियों का सामूहिक विवाह कराया था। तभी से वह उन्हें अपनी बहन बनाकर रक्षाबंधन पर राखी बंधवाते रहे हैं। इसी रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए दीपनारायण ने सोमवार को मध्यप्रदेश प्रदेश के ओरछा के एक विवाहघर में रक्षाबंधन पर बहनों को बुलाया था। यहां उन्होंने एक हजार बहनों से राखी बंधवाते हुए उन्हें उपहार दिए। इस मौके पर उन्होंने बिना नाम लिए सत्तापक्ष पर भी निशाना साधा। बोले राजनीति का मतलब ही समरसता और रिश्तों को जोड़ना है। लेकिन विरोधी गंदी राजनीति कर रहे हैं। कहा कि बीते साल से उन्हें मोठ में रक्षाबंधन का ये कार्यक्रम करने की परमिशन नहीं दी जा रही है। इस बार भी मैंने आवेदन कर परमिशन मांगी थी, आज 10 दिन हो गए लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। इसलिए यहां विवाहघर में कार्यक्रम किया है। बोले, उन्हें इस बात की तकलीफ है कि अपनी बहनों के साथ इस रिश्ते को 2005 से ऐसे ही निभा रहा हूं। मेरी बहनों के ससुराल में उनका इस बात से भी सम्मान है कि उनका दीपक भाई है। बोले-हम 20 साल से PDA पर ही चल रहे हैं यहां मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए को साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं। लेकिन हम 20 साल से पीडीए के साथ हैं। बोले हमारी इन बहनों में हर धर्म और हर पंथ को मानने वाली बहनें हैं। कहा कि जब हमने ये शुरूआत की थी तब से लेकर आजतक ये रिश्ता समय के साथ मजबूत हो रहा है। मेरी बहनें कहीं भी हों, अपने भाई को राखी बांधने जरूर आती हैं। इनमें हिन्दू-मुस्लिम सब हैं। आज उनके बच्चे भी उनके साथ अपने मामा से मिलने आए हैं। राजनीति में मैं कहीं पहुंचूं या नहीं लेकिन मेरी बहनें मेरे साथ हैं।
नौकायन रोड से GDA ने हटाया अतिक्रमण:जब्त किए गए 15 ठेले; आफिस में जमा कराए गए
रामगढ़ताल के किनारे नौकायन रोड से गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने अतिक्रमण हटाया। बरसात के बीच पहुंची प्राधिकरण की टीम ने 15 ठेलों को जब्त कर लिया और उसे GDA आफिस में जमा करा दिया गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।नौकायन पर लगने वाले ठेलों को GDA की ओर से जगह आवंटित कर दी गई थी। उसके बाद इन आवंटियों के लिए कियोस्क का निर्माण भी कराया गया। महंत दिग्विजयनाथ पार्क में ये कियोस्क बनाए गए हैं। इसके बाद सड़क पर ठेला लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन रोज वहां ठेले लगाए जा रहे थे। कई बार पहले भी चलाया जा चुका है अभियानअतिक्रमण हटाने को लेकर इससे पहले भी कई बार अभियान चलाया जा चुका है। उस समय तक प्राधिकरण की टीम ठेले वालों को वहां से हटाती थी और दोबारा न लगाने की चेतावनी देती थी। लेकिन जैसे ही अभियान बंद होता था, दोबारा वहां ठेले लगने शुरू हो जाते थे। यही कारण है कि इस बार ठेलों को प्राधिकरण में जमा करा लिया गया है।दोपहर बाद पहुंची GDA की टीमGDA उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन के निर्देश पर ओएसडी प्रखर उत्तम व मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में टीम कार्रवाई करने दोपहर में पहुंची। टीम अपने साथ ट्रैक्टर-ट्राली व बुलडोजर भी लेकर गई थी। प्राधिकरण की टीम को देखते ही दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। जब ठेले जब्त किए जाने लगे तो कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण वे विरोध नहीं कर सके। मुख्य अभियंता ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाने गई टीम में सहायक अभियंता राजबहादुर सिंह, संजीव तिवारी आदि शामिल रहे।
पंजाब के लुधियाना में आज थाना फोकल प्वाइंट अधीन आती 30 वर्ष पुरानी ढंडारी कलां पुलिस चौकी खाली करने के आदेश कोर्ट ने दे दिए है। कोर्ट के आदेशों के बाद अब पुलिस कर्मचारी पुलिस चौकी खाली करने में जुट गए है। अभी तक 3 कमरे पुलिस कर्मियों ने खाली कर दिए है। केस प्रापर्टी को भी थाने में शिफ्ट कर दिया है। यहां बता दें कि अभी पुलिस मुलाजिमों को कोई स्थायी जगह प्रशासन ने मुहैया नहीं करवाई है। 3 कमरे खाली करके सौंप दी चाबी जानकारी देते हुए एक पुलिस कर्मी ने बताया कि करीब 2015 का केस इस जगह का चल रहा है। करीब 600 गज जगह का कोर्ट में दिनेश कुमार के साथ केस चल रहा था। कोर्ट ने अब आदेश दिए है कि पुलिस चौकी खाली की जाए। दिनेश कुमार को अभी 3 कमरे खाली करके ताला लगाकर चाबी सौंप दी है। बाकी कुछ केस प्रापर्टी का सामान भी है जिसे थाना फोकल प्वाइंट में रखवा दिया है। 18 अगस्त तक हर हाल में चौकी खाली कर दी जाएगी। अभी टेबल, कुर्सियां आदि बाहर निकाल दी है। चौकी खाली होने के बाद कोर्ट के प्यादे के समक्ष चाबियां सौंप दी जाएगी। आज कुछ गांव के लोग भी पुलिस चौकी के बाहर आए थे। जिन्होंने चौकी हटाए जाने का काफी विरोध भी किया। यहां वर्णनीय है कि इस इलाके में अपराध की वारदातें काफी होती है। जिस कारण पुलिस चौकी को सुनिश्चित जगह देनी प्रशासन के लिए जरूरी बन गई है।
महराजगंज में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सीएम युवा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला के पहले सत्र में समाधान समिति के विशेषज्ञों ने कॉलेज छात्रों और लोन आवेदकों को योजना की जानकारी दी। इसमें बिजनेस प्लान तैयारी, वेंडर कोटेशन, लोन फॉर्म प्रक्रिया और केवाईसी से जुड़ी जानकारी शामिल थी। लाभार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया गया। दूसरे सत्र में बैंक समन्वयक, आईटीआई प्रधानाचार्य और सीएससी फेलो को फील्ड स्तर की समस्याओं के समाधान बताए गए। हेल्प डेस्क की भूमिका और प्रोजेक्ट रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी दी गई। उपायुक्त उद्योग के अनुसार, 2024-25 में 911 लाभार्थियों को 35 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया। 2025-26 में अब तक 26.33 करोड़ रुपए का ऋण वितरित हुआ है। इनमें 177 महिला लाभार्थी शामिल हैं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने 5 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किए। इस मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, आईटीआई प्रधानाचार्य, उपायुक्त उद्योग, बैंक समन्वयक, सीएससी, सीएम फेलो और ट्रेनिंग पार्टनर मौजूद रहे।
बिलासपुर में सहायक शिक्षक का मेडिकल बिल स्वीकृत होने के बाद भी भुगतान रोक दिया गया है। शिक्षक का आरोप है कि बिल जारी करने के एवज में ऑफिस का बाबू उनसे 10% कमीशन मांग रहा है। शिक्षक ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और कलेक्टर से की है, लेकिन कार्रवाई के बजाय अब उन्हें ही परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके साथ जिन अन्य शिक्षकों के बिल पास हुए थे, उन्हें तो राशि का भुगतान मिल गया है, लेकिन उनका भुगतान अब तक नहीं किया गया। मामला मस्तूरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है। दरअसल, शासकीय प्राथमिक शाला खपरी के सहायक शिक्षक संतोष कुमार साहू ने मेडिकल बिल भुगतान के लिए आवेदन जमा किया था। इलाज में हुए खर्च सहित सभी दस्तावेज पेश करने और उसका परीक्षण करने के बाद कार्यालय से उनका 1 लाख 87 हजार 459 रुपए स्वीकृत हो गया है। क्लर्क ने फोन कर मांगे पैसेशिक्षक संतोष कुमार साहू का आरोप है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मस्तूरी के पदस्थ सहायक ग्रेड 02 सीएस नौरके ने 9 जुलाई की रात 8.25 बजे उनके मोबाइल पर कॉल किया। वो रिसीव नहीं कर पाए। रात 8.30 बजे उन्होंने देखा तो कॉल किया। इस दौरान क्लर्क सीएस नौरके ने मेडिकल बिल की रकम उनके खाता में जमा करने के एवज में 10% कमीशन मांगा। जिसे देने में उन्होंने असमर्थता जताई। इस कारण भुगतान रोक दिया है। DEO- कलेक्टर से शिकायत के बाद भी नहीं किया भुगतान इससे परेशान होकर सहायक शिक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर संजय अग्रवाल से शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में बताया कि सूची में शामिल अन्य लोगों की राशि का भुगतान 15 जुलाई की रात को ही कर दिया गया था, लेकिन उनकी राशि अब तक लंबित है। शिक्षक का कहना है कि कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत के बावजूद क्लर्क भुगतान नहीं कर रहा है। उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। संतोष साहू ने बताया कि उन्होंने इलाज का पूरा खर्च और जरूरी दस्तावेज ऑफिस में जमा किए थे। जांच के बाद 1 लाख 87 हजार 459 रुपए की राशि स्वीकृत हो गई। लेकिन जब भुगतान का समय आया, तो क्लर्क ने फोन कर कमीशन मांगा। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया, तो उनका भुगतान रोक दिया गया।
लुकवासा में भाजपा की तिरंगा यात्रा:शिवपुरी में तिरंगा यात्रा, देशभक्ति गीत पर झूमे भाजपाई
शिवपुरी में भारतीय जनता पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की। पार्टी 12 से 14 अगस्त तक प्रत्येक ब्लॉक में तिरंगा यात्रा निकालेगी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। सोमवार को लुकवासा कस्बे में निकली तिरंगा यात्रा में लगभग 500 बाइक सवार शामिल हुए। सभी ने हाथों में तिरंगा थामा हुआ था। यात्रा का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने किया। कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, महामंत्री प्रमेंद्र सोनू विरथरे और लुकवासा मंडल अध्यक्ष हरिओम रघुवंशी भी मौजूद रहे। यात्रा नए पंचायत भवन से शुरू हुई। यात्रा ने बस्ती और बाजारों में करीब ढाई किलोमीटर का भ्रमण किया। डीजे पर देशभक्ति गीत बजते रहे। भाजपा ने बताया कि मंगलवार को जिला मुख्यालय शिवपुरी में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
मिनीमाता की 53वीं पुण्यतिथि पर बालोद शहर के मिनीमाता चौक में सतनामी समाज ने उनकी मूर्ति स्थापित की। इस मौके पर जिलेभर से पहुंचे समाज के पदाधिकारियों ने मूर्ति की पूजा-अर्चना और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह के दौरान सैकड़ों लोगों ने मिनीमाता की आरती की। सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष संजय बारले ने कहा कि नेशनल हाईवे निर्माण के साथ ही दो साल इंतजार के बाद मिनीमाता जी की मूर्ति स्थापना संभव हो सकी। जो समाज के लिए गर्व की बात है। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बघेल ने मिनीमाता जी के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद के रूप में समाज सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पूर्व अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल ने कहा कि मिनीमाता ने महिलाओं और दलितों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका योगदान अमूल्य है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी मुख्य अतिथि रहीं।
मुरैना में अंबाह थाना क्षेत्र के मल बसई गांव में दबंग गुर्जर समाज के लोगों पर दलित परिवार से मारपीट करने और उनकी दो झोपड़ियों में आग लगाने का आरोप लगा है। ये वही झोपड़ियां थीं जिनमें दलित अपने मवेशी बांधते थे। पीड़ित पक्ष का कहना है कि दबंग लंबे समय से उन्हें बंधुआ मजदूरी करने के लिए दबाव बना रहे थे। बंधुआ मजदूरी का दबाव, न मानने पर हमलामल बसई गांव के रहने वाले रिंकू सखबार (जाटव) ने बताया कि गांव के रवि गुर्जर, उसके पिता पंजाब गुर्जर और चाचा श्रीकृष्ण उर्फ बंटी पहलवान पिछले कई महीनों से उनके परिवार पर दबाव डाल रहे थे कि वे उनके हिसाब से काम करें और इसके बदले कोई मजदूरी न लें। यह एक तरह से बंधुआ मजदूरी जैसा था। रिंकू का परिवार इससे लगातार इंकार कर रहा था। रक्षाबंधन के मौके पर रिंकू की बहन और बुआ घर आई हुई थीं। आरोप है कि सोमवार शाम करीब 7 बजे रवि गुर्जर, उसके पिता और चाचा अपने साथियों के साथ आए, अवैध हथियार (कट्टा) दिखाकर धमकी दी और विरोध करने पर रिंकू की पिटाई कर दी। झगड़ा मवेशी वाली झोपड़ियों के पास हुआ और आरोपियों ने उन पर आग लगा दी। पीड़ित रिंकू ने बताया उन्होंने पहले मारपीट की, फिर हमारे मवेशियों की झोपड़ियों में आग लगा दी। एसडीओपी अंबाह रवि भदौरिया ने बताया मल बसई गांव में झगड़ा हुआ है। एक पक्ष गुर्जर है, दूसरा सखबार। आग लगी है, लेकिन घर में नहीं, जहां मवेशी बंधते हैं वहां लगी है। असल में आग कैसे लगी, किसने लगाई यह जांच का विषय है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जो भी सच सामने आएगा, उसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
फलोदी के घंटियाली पंचायत समिति में पड़ियाल रणीसर स्थित बिश्नोई समाज के आस्था केंद्र पर राजस्थान हाईकोर्ट ने किसी तरह की कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है। जस्टिस कुलदीप माथुर की कोर्ट के आदेशानुसार यहां गौ भक्त भारमल खावा सेवा समिति की ओर से ग्राम पंचायत के समक्ष दायर पट्टा नियमितिकरण के आवेदन पर अंतिम निर्णय होने तक कथित अतिक्रमण हटाने के लिए कोई जबरन कार्रवाई नहीं की जाएगी। दरअसल, याचिकाकर्ता शहीद गौ भक्त श्री भारमल खावा सेवा समिति, रणीसर के चेयरमैन बक्सूराम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सचिन आचार्य ने एडवोकेट चयन बोथरा, प्रियांशु मेहता और सार्थक आसोपा के साथ कोर्ट में पैरवी की। सीनियर एडवोकेट डॉ. आचार्य ने कोर्ट को बताया कि 15 मई को ग्राम पंचायत के अधिकारियों, एसडीओ, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस और संबंधित क्षेत्र के एसएचओ के बीच हुई बैठक के निर्णय के अनुसार, याचिकाकर्ता ने विवादित भूमि के संबंध में पट्टा जारी करने के लिए ग्राम पंचायत के समक्ष आवेदन दायर किया है। वर्ष 1769 से है समाधि स्थल, हर साल 4 मेले विश्नोई समाज के खावा गौत्र के लिए रणीसर गांव की आबादी भूमि के खसरा संख्या 174 में स्थित यह स्थल प्रमुख माना जाता है। बताया जाता है कि वर्ष 1769 से यह समाधि स्थल है, जो गौ वंश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले गौ भक्त भारमल खावा की स्मृति में बनाया गया था। हर साल यहां 4 मेले लगते हैं, जहां बड़ी संख्या में बिश्नोई समाज के लोग पहुंचते हैं। वर्ष 2001 में तत्कालीन ग्राम पंचायत की ओर से इस जमीन को खावा गौत्र के पूर्वजों की बताते हुए यहां किसी तरह के निर्माण पर अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी किया था। हाल ही में इसे अतिक्रमण बताते हुए कार्रवाई के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। ग्राम पंचायत की विरोधाभासी कार्रवाई उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी कि याचिकाकर्ता के लिए हैरानी की बात यह है कि जब उसका पट्टा/नियमितीकरण का आवेदन ग्राम पंचायत पड़ियाल के समक्ष लंबित था, उसी दौरान ग्राम पंचायत पड़ियाल ने कोर्ट में सिविल रिट पेटीशन दायर की। इसमें ग्राम पंचायत ने उप-विभागीय अधिकारी फलोदी को निर्देश देने की मांग की थी कि वे पुलिस सहायता के साथ कथित अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक आदेश जारी करें। पूर्व के विचाराधीन आदेश की उलझन याचि के अधिवक्ता ने बताया कि इस न्यायालय की एक समन्वयी पीठ ने 1 जुलाई को एकपक्षीय आदेश पारित करते हुए ग्राम पंचायत पड़ियाल को निर्देश दिया था कि वह पुलिस अधीक्षक फलोदी के समक्ष प्रतिवेदन दाखिल करे। साथ ही पुलिस अधीक्षक फलोदी को निर्देश दिया गया था कि वह कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखते हुए कथित अतिक्रमण हटाने के लिए ग्राम पंचायत पड़ियाल को आवश्यक पुलिस सहायता प्रदान करे। अधिवक्ता ने स्पष्ट किया कि 1 जुलाई का यह आदेश वर्तमान याचिकाकर्ता की अनुपस्थिति में पारित किया गया था और संभवतः न्यायालय को इस तथ्य से अवगत नहीं कराया गया था कि 15 मई की बैठक के निर्णय के अनुसार विवादित भूमि के पट्टा/नियमितीकरण का आवेदन ग्राम पंचायत के समक्ष लंबित है। पूर्व का आदेश प्रारंभिक रूप से, पूरे तथ्य संज्ञान में नहीं लाए जस्टिस माथुर ने रिकॉर्ड पर उपलब्ध सामग्री और समन्वयी पीठ द्वारा पारित 1 जुलाई के आदेश का अध्ययन करने के बाद पाया कि यह आदेश लिमिन में (प्रारंभिक रूप से) पारित किया गया था। कोर्ट ने यह भी पाया कि ग्राम पंचायत पड़ियाल के समक्ष पट्टा/नियमितीकरण आवेदन के लंबित होने के तथ्य को समन्वयी पीठ के ज्ञान में नहीं लाया गया था। इसे देखते हुए कोर्ट ने सभी प्रतिवादियों तथा पुलिस अधीक्षक फलोदी को निर्देश दिया कि वे तब तक विवादित भूमि से कथित अतिक्रमण हटाने के लिए कोई जबरदस्ती कार्रवाई न करें, जब तक कि याचिकाकर्ता द्वारा पट्टा/नियमितीकरण के लिए दायर आवेदन पर ग्राम पंचायत पड़ियाल द्वारा निश्चित निर्णय नहीं लिया जाता। इस मामले में प्रतिवादियों के रूप में ग्राम पंचायत पड़ियाल (राजस्व ग्राम रणीसर, पंचायत समिति घंटियाली, जिला फलोदी), इसके सरपंच के माध्यम से, ग्राम विकास अधिकारी पड़ियाल और पुलिस अधीक्षक फलोदी शामिल हैं। कोर्ट ने इससे संबंधित सभी लंबित आवेदनों का भी निस्तारण कर दिया है।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मऊगंज में सोमवार को तीन किमी तक तिरंगा पदयात्रा निकाली गई। यात्रा शाम 5 बजे कलेक्टर परिसर से शुरू हुई। यह नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए चाक मोड़ पर समाप्त हुई। कलेक्टर संजय कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक आर.एस. प्रजापति के नेतृत्व में निकली यात्रा में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि शासन के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस के लिए तीन चरणों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पहला चरण 2 से 8 अगस्त, दूसरा 9 से 12 अगस्त और तीसरा 13 से 16 अगस्त तक चलेगा। विभिन्न महाविद्यालयों में रंगोली, निबंध, गायन और पेंटिंग प्रतियोगिताएं हो रही हैं। साथ ही बाइक रैली, पैदल यात्रा और वाहन रैलियां भी निकाली जा रही हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक तिरंगा लेकर घर-घर जाए और राष्ट्रभक्ति का संदेश दे। यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत और घर तक पहुंचेगा। पुलिस अधीक्षक आर.एस. प्रजापति ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस को बाइक रैली, तिरंगा यात्रा और स्वच्छता कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली है। देशभक्ति के नारों और तिरंगे से सजी इस यात्रा ने नगरवासियों में स्वतंत्रता पर्व का उत्साह बढ़ा दिया।
लखनऊ में साइबर जालसाजों ने एक हफ्ते में चार लोगों के बैंक खातों से 8,68,188 रुपये उड़ा लिए। पारा, पीजीआई और महानगर थानों में दर्ज रिपोर्टों के मुताबिक, ठगों ने कभी फोन बैंकिंग के बीच ट्रांजेक्शन कर डाला, तो कभी गूगल सर्च के बहाने कॉल कर पीड़ित को जाल में फंसा लिया। पुलिस और साइबर क्राइम सेल अब इन मामलों की जांच में जुटी है। पारा के दुर्गेश के खाते से 5.99 लाख की निकासी पारा निवासी दुर्गेश कुमार अस्थाना के मुताबिक 27 जुलाई को उनके खाते से 4 लाख रुपये निकल गए। उन्होंने तुरंत फोन बैंकिंग के जरिए खाता ब्लॉक कराया, लेकिन इसी बीच दूसरा ट्रांजेक्शन 1,99,999 रुपये का हो गया। उन्होंने साइबर क्राइम सेल और पारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीजीआई में अमीनुद्दीन के खाते से चार बार में डेढ़ लाख उड़ाए पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी निवासी अमीनुद्दीन खान के खाते से 1 जुलाई को 97,000 और 3,000 रुपये, फिर 2 जुलाई को 40,790 रुपये और 5 जुलाई को 9,999 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने भी पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गूगल सर्च के जरिए ठगी का शिकार बनी महिला महानगर के शालीमार गैलेंट निवासी रितेश सिन्हा की पत्नी संध्या सिन्हा ने 6 अगस्त को गूगल पर अरबन कंपनी का कॉल सेंटर नंबर सर्च किया। कॉल करने पर सामने वाले ने बातचीत में उलझाकर उनके खाते से 92,000 रुपये निकाल लिए। सुहैल हैदर खाते से 25,400 रुपये पार इसी तरह शालीमार गैलेंट निवासी सुहैल हैदर अल्वी के खाते से 25 जुलाई को जालसाजों ने 25,400 रुपये उड़ा लिए। उन्होंने मामले की रिपोर्ट महानगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शुरू की जांच, साइबर क्राइम सेल अलर्ट सभी मामलों की जांच संबंधित थानों के साथ-साथ साइबर क्राइम सेल कर रही है। पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए संदिग्ध कॉल, लिंक या गूगल सर्च से मिले नंबरों पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को झुंझुनूं में किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा- किसान भाइयों दिल्ली दूर नहीं है। कोई समस्या हो तो यहां की सरकार तो बैठी है, लेकिन 'मामा का घर' भी दूर नहीं है। चौहान ने कहा- राजस्थान के मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सही मायनों में छापामार कृषि मंत्री हैं। उन्होंने कहा- सरकार नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानून लाने जा रही है। ऐसे धोखेबाजों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके लिए कड़ी सजा का प्रावधान होगा। उन्होंने कहा- राजस्थान के कृषि क्षेत्र में सुधार लाने के लिए एक वैज्ञानिक रोडमैप तैयार किया जाएगा। वैज्ञानिकों की एक टीम जल्द ही गांवों का दौरा करेगी, किसानों से उनकी समस्याएं समझेगी और फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए सुझाव देगी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी है। वे जिले में हवाई पट्टी पर आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम के तहत क्लेम भुगतान कार्यक्रम में आए थे। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने बटन दबाकर 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' के तहत मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लगभग 30 लाख किसानों को 3,200 करोड़ की राशि सीधे तौर पर ट्रांसफर कीं। चौहान के संबोधन की खास बातें... नेहरू के कारण राजस्थान को सूखा झेलना पड़ाशिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नेहरू ने भारत के हिस्से का 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया, जिससे राजस्थान जैसे राज्यों को सूखा झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने के बाद कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते और सिंधु समझौते को रद्द कर दिया। कांग्रेस के समय आतंकवादी बेखौफ घूमते थे, लेकिन अब मोदी सरकार में आतंकवादियों को दुनिया के दूसरे छोर तक भी पीछा करके सजा दी जाती है। मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सिंधु जल समझौता रद्द हो चुका है और अब सिंधु नदी के पानी का उपयोग केवल राजस्थान और देश के किसानों के लिए किया जाएगा। झुंझुनूं की शान कभी कम नहीं होने दूंगाझुंझुनूं की धरती अद्भुत धरती है, जहां के देशभक्तों को पूरा देश जानता है। देश की सीमा की सुरक्षा में यहां के जवानों ने अपना बलिदान दिया है। किसानों ने मुझे जो पगड़ी पहनाई है, वह झुंझुनूं की शान है, जिसे मैं कभी भी कम नहीं होने दूंगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की कृषि को दुनिया में नंबर एक पर लाने के लिए काम करेंगे। टैरिफ वॉर के बीच स्वदेसी अपनाओ की अपील कींभारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने 'स्वदेशी अपनाओ' की अपील करते हुए कहा कि हमें उन चीज़ों का इस्तेमाल करना चाहिए जो हमारे देश में बनी हैं। इससे हमारा पैसा देश में ही रहेगा और रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे। राहुल गांधी, अखिलेश, तेजस्वी क्या गड़बड़ी से जीते?राहुल गांधी भारत को बदनाम करने में लगे हुए हैं। इंडिया गठबंधन के नेता विदेशों में जाकर भारत की बुराई करते हैं और हमारी सेना और देश को बदनाम करने में लगे रहते हैं। यह दूषित मानसिकता का परिणाम है। चौहान ने राहुल गांधी के उन आरोपों का भी जवाब दिया उन्होंने कहा- जब चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने सबूत मांगे तो वे भाग खड़े हुए। अब वे वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। चौहान ने पूछा, अगर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है, तो कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार कैसे बनी? राहुल गांधी, प्रियंका, अखिलेश, तेजस्वी, ममता, ओवैसी जैसे नेता भी क्या वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की वजह से जीते हैं? उन्होंने कहा कि ये लोग लोकतंत्र को बदनाम कर रहे हैं और देश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते हैं। किरोड़ी बोले- मंत्री का काम एसी में बैठना नहींकार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- मेरे छापों पर अशोक गहलोत ने टिप्पणी की थी, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या एसी में बैठना ही मंत्री का काम है? मैं किसानों की समस्याओं को समझने और मौके पर समाधान के लिए खेत-खलिहानों में जाता हूं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीणा को 'छापामार कृषि मंत्री' कहकर संबोधित किया, जिस पर उन्होंने यह बयान दिया। मीणा ने कहा कि मंत्री का असली काम है जनता के बीच रहना, न कि आरामकुर्सी पर बैठकर फैसले लेना। मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री के पीएसओ की गिरफ्तारी के मामले पर कहा- अब लगता है एसओजी की जांच मगरमच्छों तक पहुंचेगी। पिछली सरकार में 18 में से 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे, लेकिन उस समय किसी बड़े आरोपी तक नहीं पहुंचा गया। आज एसओजी अच्छा काम कर रही है और दोषियों को पकड़ रही है। ................ ये खबर भी पढ़िए... देशभर के किसानों को 3200 करोड़ फसल बीमा-क्लेम का भुगतान:झुंझुनूं में सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री ने बटन दबाकर ट्रांसफर की राशि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान झुंझुनूं पहुंचे। यहां हवाई पट्टी पर आयोजित समारोह में बटन दबाकर देशभर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3200 करोड़ रूपए की बीमा क्लेम राशि जारी की। इससे पूर्व कार्यक्रम में सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री को बाजरे की बालियों से बने खास बुके देकर स्वागत किया गया। पूरी खबर पढ़िए
बहराइच में बाइक की टक्कर से युवक की मौत:हादसे में दो लोग घायल, परिजनों में मचा कोहराम
बहराइच-सीतापुर मार्ग पर वीरशाहपुर के पास रविवार शाम को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। देहात कोतवाली के बेडनापुर निवासी 15 वर्षीय अमित बाइक पर पीछे बैठा था। टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार रात को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा उदयराज ने घटना की जानकारी दी। अमित की मौत से परिवार में शोक की लहर है।
लखनऊ में चिनहट निवासी महिला ने आरोप लगाया कि 5 अगस्त की रात करीब 11 बजे उसके पति ने फोन कर तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हुए विभूतिखंड स्थित होटल जेएमडी बुलाया। महिला ने मना किया तो पति ने होटल में जान देने की धमकी दी। मजबूरी में वह वहां पहुंचीं तो पाया कि पति के साथ उसका परिचित अनिल कुमार भी मौजूद था। महिला के मुताबिक, पति ने उस पर अनिल के साथ अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब उसने इनकार किया तो अनिल ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। शोर मचाने पर दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गई। किसी तरह से भागकर वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। छेड़छाड़ नहीं पारिवारिक विवाद इंस्पेक्टर विभूति खंड सुनील कुमार सिंह के अनुसार, होटल के CCTV फुटेज में मारपीट की पुष्टि हुई है, हालांकि छेड़छाड़ की घटना नहीं दिखी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी पति के बीच पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा है। फिलहाल पति को जेल भेज दिया गया है और फरार अनिल की तलाश की जा रही है।
जिले की कनवास थाना पुलिस ने एक पिकअप से 126 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी बाजार कीमत करीब 19 लाख बताई गई है। नशे की ये खेप गाड़ी के फर्श पर लोहे व प्लाई से बने फ्रेम के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी। नाकाबंदी देखकर आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। कनवास थाना SHO श्यामा राम ने बताया कि कोटा झालावाड़ एनएच 52 पर कनवास तिराहा, मोरुकला दरा स्टेशन पर नाकाबंदी के दौरान झालावाड़ की तरफ से पिकअप आई थी। नाकाबंदी देख चालक पॉइंट से पहले की अंधेरा का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पिकअप खाली थी। देखा तो फर्श पर लोहे व प्लाई का फ्रेम रखा हुआ था। फ्रेम को हटाकर देखा तो उसके नीचे 6 प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। जिनमें 126 किलो 610 ग्राम डोडा चूरा भरा हुआ था। पिकअप झालावाड़ नम्बर की है। डोडा चूरा व पिकअप को जब्त किया है। तस्कर अपना मोबाइल गाड़ी में ही छोड़ गया। उसकी तलाश की जा रही है।
रामपुर के बिलासपुर तहसील के सीहोर गांव में बर्ड फ्लू का प्रकोप सामने आया है। भोपाल की लैब से मिली रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। सीहोर स्थित पोल्ट्री फार्म में एक सप्ताह से मुर्गियों की मौत का सिलसिला जारी है। अब तक 15 हजार से अधिक मुर्गियां मर चुकी हैं। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया है। फार्म में बची हुई 15 हजार मुर्गियों की कुलिंग की जाएगी। एसडीएम अरुण कुमार और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेदपाल सिंह की देखरेख में यह कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने आपातकालीन बैठक बुलाकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। प्रवेश और निकास बिंदुओं पर नाकाबंदी की गई है। प्रशासन ने 10 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस क्षेत्र में विशेष टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। एक किलोमीटर के जोन में सभी जीवित पक्षियों की पहचान कर उनकी कुलिंग की जाएगी। जिले भर में जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है।
मथुरा में गिरिराज महाराज की सप्तकोशी परिक्रमा के लिए आए राजस्थान निवासी एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने घायल अवस्था में वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राजस्थान के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले 56 वर्षीय रामकिशन के रूप में हुई है। वह पिछले दिनों गिरिराज जी की परिक्रमा करने के लिए मथुरा आए थे। परिजनों के अनुसार, रामकिशन ने यात्रा से पहले घर पर बताया था कि वह गिरिराज जी की सप्तकोशी परिक्रमा करेंगे। इसके बाद उनका संपर्क परिवार से टूट गया। परिजनों ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद भी जब रामकिशन से संपर्क नहीं हो पाया, तो अचानक पुलिस का फोन आया कि वे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है। बाद में सूचना मिली कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। सोमवार को मृतक के भाई व अन्य परिजन मथुरा के पोस्टमॉर्टम गृह पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है। पुलिस के अनुसार, वृद्ध किस परिस्थिति में घायल हुए, यह अभी स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि या तो वह किसी हादसे का शिकार हुए या फिर उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि गोवर्धन में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।
लखनऊ में भाकपा (माले) ने चुनावी व्यवस्था में कथित अनियमितताओं के विरोध में मार्च निकाला। यह मार्च शहादत अली पार्क से शुरू होकर जिला अधिकारी कार्यालय तक गया। मार्च में कार्यकर्ता, छात्र और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। भाकपा (माले) ने यह प्रदर्शन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खुलासों के बाद शुरू किया है। पार्टी का कहना है कि सरकार चुनाव प्रक्रिया में धांधली कर रही है। इसके विरोध में 9 से 11 अगस्त तक देशभर में प्रदर्शन होंगे। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता कम हुई प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता कम हो रही है। उनका कहना है कि संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बढ़ रहा है। सत्ताधारी दल पर संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया गया। आंदोलन लोकतंत्र को बचाने के लिए भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह सेंगर ने कहा कि यह आंदोलन लोकतंत्र को बचाने के लिए है। उन्होंने लोगों से लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने की अपील की। पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात रहा। आयोजकों ने कहा कि आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
केरल में आयोजित राष्ट्रीय आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप में बागपत के दोघट कस्बे के अनस खान ने शानदार प्रदर्शन किया। अनस ने राइट हैंड ओपन यूथ केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। लेफ्ट हैंड केटेगरी में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया। महिनुद्दीन के बेटे अनस ने इस प्रदर्शन से सीनियर केटेगरी के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है। दोघट कस्बे में अनस का भव्य स्वागत किया गया। समाज सेवी अशोक कुमार, कमल पंवार, कपिल रुहेला, सुरेश, सुधीर पंवार समेत कई गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें ट्रॉफी भी प्रदान की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मोहनलालगंज थाने में सोमवार शाम को चेहलुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा और प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। 2 तस्वीरें देखिए... साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया बैठक में साइबर अपराध से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस ने बताया कि कुछ अपराधी खुद को पुलिस, सीबीआई या सरकारी अधिकारी बताकर वीडियो कॉल पर धमकाते हैं। वे झूठे आरोप लगाकर लोगों को डराते हैं और पैसे की वसूली करते हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि वह कभी भी फोन या वीडियो कॉल पर गिरफ्तारी नहीं करती। नागरिकों को सलाह दी गई कि वे किसी भी कॉल पर ओटीपी, बैंक डिटेल या यूपीआई पिन न बताएं। डराने वाली कॉल आने पर तुरंत काट दें।
20 लाख के गहने चोरी की झूठी रिपोर्ट:दिबियापुर में घर के अंदर ही बच्चों के खिलौनों के पास मिले जेवरात
दिबियापुर के मोहल्ला राणा नगर में एक परिवार द्वारा दर्ज कराई गई 20 लाख रुपये के जेवरात की चोरी की रिपोर्ट झूठी निकली। सोमवार को जेवरात घर में ही बच्चों के खिलौनों के पास एक थैले में मिल गए। मामला ओमप्रकाश राजपूत के परिवार का है, जो किराए के मकान में रहते हैं। उनकी बेटी पूजा ने अपने जेवरात संदूक में रखे थे। शनिवार को जब पूजा के पति ने त्योहार पर अंगूठी मांगी, तो संदूक खोलने पर जेवरात नहीं मिले। परिवार ने पुलिस को सूचित किया और दो पड़ोसियों पर चोरी का शक जताया। कस्बा इंचार्ज राजेंद्र ने मौके पर पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस एक संदिग्ध पड़ोसी से पूछताछ कर रही थी। हालांकि, पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लग रहा था। प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि परिवार ने जेवरात मिलने की लिखित सूचना दी है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस कमरे में जेवरात रखे थे, वहां ताला नहीं लगा था। पूजा के पति नेशनल पावर कॉरपोरेशन में कार्यरत हैं।
खेलों के माध्यम से देश को स्वस्थ एवं कुशल नेतृत्व देने के उद्देश्य से सोमवार को बीआरडी मिनी स्टेडियम, राजेन्द्र नगर में CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) प्रादेशिक बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 के बालिका वर्ग का आगाज हुआ। टूर्नामेंट का संचालन स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन मैच अंडर-14 वर्ग में लखनऊ साउथ और प्रयागराज के बीच खेला गया । जिसमें लखनऊ साउथ ने शानदार जीत दर्ज की। टीमों का पंजीकरण और भागीदारी इससे एक दिन पूर्व, 10 अगस्त को, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों का पंजीकरण स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में हुआ। इसमें कानपुर नॉर्थ, लखनऊ साउथ, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर साउथ और गोरखपुर की टीमों ने शिरकत की। पहले दिन के मुकाबले सोमवार के मैच तीन कैटेगरी के रहे- अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 । अंडर-14 वर्ग :– उद्घाटन मैच में लखनऊ साउथ ने प्रयागराज को मात दी। कुल 24 मैचों के बाद सेमीफाइनल में मेरठ की गर्वित त्रिपाठी, कानपुर नॉर्थ की अलीजा दानिश, लखनऊ साउथ की शानवी सिंह और गाजियाबाद की मानवी ने अपना स्थान पक्का कर लिया। अंडर-17 वर्ग :– पहले मुकाबले में गाजियाबाद की हर्षिका सिंह का सामना प्रयागराज की अन्विता कुमार से हुआ, जिसमें अन्विता ने बाज़ी मारी। इस वर्ग में अंतिम चार में प्रयागराज की शिवांशी सिंह, लखनऊ साउथ की आध्या सिंह, प्रयागराज की अन्विता कुमार और गाजियाबाद की आन्या ने जगह बनाई। शिवांशी सिंह ने एंजेल केसरवानी को हराया। आध्या सिंह ने गोरखपुर की साक्षी यादव को मात दी। अन्विता कुमार ने कानपुर साउथ की नव्या भाटिया को हराया। आन्या ने गोरखपुर की आयुषी श्रीवास्तव को हराया। अंडर-19 वर्ग :– पहले मुकाबले में वाराणसी की मान्या तिवारी को कानपुर नॉर्थ की सिद्धि सिंह ने हराया। कानपुर नॉर्थ की मुजैना ने कानपुर साउथ की अनुकृति टंडन को हराया। सिद्धि सिंह ने गोरखपुर की सौम्या गुप्ता को मात दी। गाजियाबाद की धृति भास्कर ने कानपुर साउथ की वैष्णवी तिवारी को हराया। गाजियाबाद की स्टेफी सिंह ने मेरठ की सुहानी पिपलानी को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट का उद्घाटन CISCE उत्तर प्रदेश के रीजनल स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डेविड शिरिल, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अपनीत गुप्ता और प्रबंधक राजीव गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य अपनीत गुप्ता तथा सेंट जूड स्कूल के प्रधानाचार्य डेविड शिरिल की उपस्थिति सराहनीय रही। मुख्य निर्णायक के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्य रेफरी चंदन तिवारी रहे, जिनके साथ संजय श्रीवास्तव, प्रखर मिश्रा, अनुभव सिंह, अनुराग यादव, देव मालवीय, आकाश सिंह, चंद्र प्रकाश, शिवांगी सिंह, आकाश भारती और आनंद कुमार ने मैचों को न्यायपूर्ण और खेलभावना के साथ संचालित किया।
डिजिटल राजनीति पर किताब का विमोचन:यूपी के राज्यमंत्री दानिश आजाद ने विधानसभा तक ले जाने की घोषणा की
लखनऊ के गोमती नगर स्थित यूनिवर्सल बुकसेलर्स में सोमवार को मोहम्मद अर्शलान की पुस्तक 'डिजिटल राजनीति: AI युग में अवसर और परिवर्तन' का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने शिरकत की। मंत्री अंसारी ने कहा कि देश डिजिटल इंडिया और डिजिटल यूपी की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने पुस्तक को विधानसभा स्तर तक ले जाने का आश्वासन दिया।आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस डिजिटल क्रांति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके आने से राजनीतिक प्रबंधन में काफी बढ़ोतरी होगी। AI से नेताओं का रिस्पॉन्स टाइम तेज होगा राजनीति का डिजिटलीकरण बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इससे राजनीति और अधिक प्रभावी होगी। ग्राउंड लेवल से कनेक्टिविटी मज़बूत होगी, जिससे नेताओं का रिस्पॉन्स टाइम तेज़ होगा। जनता के बीच उनकी पहुँच और भी मज़बूत होगी। जब कनेक्टिविटी अच्छी होगी, तो निश्चित तौर पर सेवा का काम भी बेहतर होगा। AI के उपयोग की संभावनाओं पर चर्चा की लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. मुकुल श्रीवास्तव ने पुस्तक की प्रासंगिकता के बारे मे बताया। दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के आत्म प्रकाश मिश्रा ने AI के उपयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।लेखक मोहम्मद अर्शलान ने बताया कि पुस्तक का मुख्य उद्देश्य राजनीति को तेज, स्मार्ट और पारदर्शी बनाना है। उन्होंने AI-आधारित डिजिटल सिस्टम के माध्यम से शिकायत निवारण, फीडबैक और बजट आवंटन जैसे क्षेत्रों में सुधार की संभावनाएं प्रस्तुत कीं। राजनीति AI को बदलेगी या AI राजनीति यूनीवर्सल बुकसेलर्स के गौरव प्रकाश ने एक रोचक सवाल उठाया कि क्या राजनीति AI को बदलेगी या AI राजनीति को।कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ। इस दौरान राजनीतिक क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित लोगों ने पुस्तक को राजनीति में तकनीकी क्रांति का मार्गदर्शक बताया।
पंजाब के जालंधर में ग्रेनेड धमाके करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये बदमाश 15 अगस्त को दिल्ली और एमपी में धमाके करने की फिराक में थे। पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 6 बदमाशों को पकड़ा है। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और पंजाब पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने जयपुर और टोंक में कार्रवाई कर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है। इन बदमाशों ने 7 जुलाई 2025 को जालंधर में एक शराब कारोबारी की दुकान के सामने ग्रेनेड धमाका कर दहशत फैलाई थी। ये लोग पिछले कई समय से लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहे थे। जयपुर और अजमेर रेंज में कार्रवाई कर पकड़ाएडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- ग्रेनेड धमाके के मामले में राजस्थान पुलिस को पंजाब पुलिस ने अलर्ट भेजा था। इसके बाद एजीटीएफ के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन ने पूरी टीम संदिग्धों की तलाश में लग गई थी। जयपुर रेंज और अजमेर रेंज में सर्च किया गया। टीम ने जयपुर सिटी और टोंक के आपराधिक क्षेत्रों में बदमाशों के बारे में सूचना एकत्रित की। इस दौरान कुल 6 लोगों की पहचान कर उनको पकड़ा गया। पुलिस ने जितेंद्र चौधरी पुत्र भागचंद चौधरी निवासी आकोडिया, पुलिस थाना निवाई, जिला टोंक, संजय पुत्र बुद्धराम निवासी नौरंगदेसर, पुलिस थाना शेरगढ़, जिला हनुमानगढ़ और सोनू उर्फ काली पुत्र उदयमंडल निवासी आलमगीर, कपूरथला, पंजाब को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा 3 नाबालिग को डिटेन किया गया है। इन सभी बदमाशों को पंजाब से आई स्पेशल ऑपरेशन सेल को सौंप दिया गया है। बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला कर रहा था हैंडलबदमाशों से हुई पूछताछ में पता चला कि ये लोग लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं। इनका हैंडलर जिशान अख्तर है, जो कनाडा में रहता है। जिशान ने ही मुंबई में बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जीशान अख्तर, पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी, मनु अगवान और गोपी नवाशहरिया पंजाब आपस में जुड़े हुए हैं, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों और स्थानीय नवयुवकों को रुपयों का लालच देकर घटना को अंजाम देते हैं। जीशान अख्तर से ये बदमाश इंस्टाग्राम और अन्य ऑनलाइन ऐप से जुड़े हुए थे। जिशान अख्तर ने ही बदमाशों को ग्रेनेड उपलब्ध करवाया था। इसके बाद इन लोगों ने नवाशहर, जालंधर (पंजाब) में ब्लास्ट कर दहशत फैलाई थी। ब्लास्ट के बाद ये लोग राजस्थान आ गए थे। जीशान अख्तर इन बदमाशों से ऑनलाइन ऐप से निर्देश दिया करता था। आरोपी जीशान ने इन लोगों को 15 अगस्त के आसपास में दिल्ली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में धमाका कर बड़ी वारदात करने की जिम्मेदारी दे रखी थी।
बिलासपुर में चकरभाठा पुलिस ने सोमवार को लूट के दो मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक कार, बाइक और 3 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी विक्रम यादव (27) रायपुर का रहने वाला है। वह इनोवा कार का ड्राइवर है। उसके साथ शैलेंद्र ध्रुव (25), अनुराग गोस्वामी (19) और दीपक दास मानिकपुरी (22) को भी गिरफ्तार किया गया है। कार में सवार होकर आए थे चारों चकरभाठा टीआई उत्तम साहू ने बताया कि 9-10 अगस्त की रात चकरभाठा बिजली ऑफिस के पास आरोपियों ने पहली वारदात को अंजाम दिया। कार में सवार चारों आरोपियों ने बलराम मंडावी से बाइक लूट ली। लूट की बाइस से दिया वारदात को अंजाम इसी बाइक का इस्तेमाल कर दो आरोपियों ने वाणीराव पेट्रोल पंप रहंगी के पास शिवकुमार सूर्यवंशी से 9000 रुपए लूट लिए। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। सभी आरोपियों को बीएनएस की धारा 309(6) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में संस्कृत दिवस पर संस्कृत महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर उमरानी त्रिपाठी ने विशिष्ट व्याख्यान दिया। उन्होंने 'आधुनिक समय में संस्कृत अध्ययन की आवश्यकता' विषय पर अपने विचार रखे। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि विज्ञान के सभी क्षेत्रों का ज्ञान संस्कृत में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विज्ञान और संस्कृत दोनों के जानकार बहुत कम हैं। जो व्यक्ति दोनों क्षेत्रों का ज्ञाता हो, वह समाज के लिए बेहद उपयोगी हो सकता है। छात्रों ने सभी गुरुओं का सम्मान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु सिंह ने की। महिला महाविद्यालय अमीनाबाद की विभागाध्यक्ष डॉ. ऋतु सिंह और राजकीय महाविद्यालय लखीमपुर खीरी के डॉ. सूर्य प्रकाश शुक्ल समेत कई शिक्षक मौजूद रहे। श्रावणी उपाकर्म के अवसर पर छात्रों ने सभी गुरुओं का सम्मान किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अशोक कुमार शतपथी ने आयोजन का सफल संचालन किया। डॉ. गौरव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। यह आयोजन संस्कृत भाषा की वर्तमान प्रासंगिकता को दर्शाता है।
रायबरेली में तालाब में डूबने से युवक की मौत:पैर फिसलने से गई जान, ग्रामीणों ने शव निकाला
रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के जमुर्वा बुजुर्ग गांव में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई है। गांव के 42 वर्षीय पुत्तीलाल की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुत्तीलाल, जो महादेव के पुत्र थे, गांव के बाहर तालाब के पास शौच करने गए थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गए। आसपास के ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। सूची चौकी प्रभारी स्वदेश कुमार ने पुष्टि की कि मृत्यु तालाब में डूबने से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
हरदा में मंगलवार को बिजली कंपनी की ओर से बड़े स्तर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। मेंटेनेंस के चलते नहीं आएगी बिजलीबिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरे ने जानकारी दी कि 11 केवी ग्वाल नगर फीडर पर यह मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण विकास नगर, सिद्धिविनायक रेजिडेंसी, साईं आर्य कॉलोनी और बीबी सिटी कॉलोनी के उपभोक्ताओं को कुछ घंटों के लिए बिजली नहीं मिलेगी। समय में हो सकता है बदलावमेंटेनेंस के दौरान तार, ट्रांसफॉर्मर और अन्य उपकरणों की जांच व मरम्मत की जाएगी, ताकि भविष्य में बिजली आपूर्ति सुचारू रहे। काम के समय में जरूरत पड़ने पर बदलाव भी किया जा सकता है। अगर कार्य समय से पहले पूरा हो गया, तो बिजली आपूर्ति जल्दी बहाल कर दी जाएगी, लेकिन तकनीकी कारणों से समय बढ़ने की संभावना भी है। बिजली कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वे इस असुविधा को देखते हुए पहले से जरूरी तैयारियां कर लें और समय से अपने बिजली संबंधी काम निपटा लें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत सोमवार को झुंझुनूं में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बटन दबाकर देशभर के लाखों किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 3900 करोड़ रुपए की बीमा क्लेम राशि जारी की। टोंक में भी हजारों किसानों को खरीफ 2024 व रबी फसल खराबे का 71 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुआवजा मिला है। उधर इस मुआवजे को लेकर किसान महापंचायत के प्रदेश मंत्री रतन लाल खोखर ने बताया कि यह राशि ऊंट के मुंह में जीरा है। काफी कम मुआवजा मिला है। मेरी आठ बीघा फसल खराबे का आठ हजार से कम मुआवजा मिला है। ये तो खाद बीज की राशि नहीं मिली है। सरकार के इस कार्यक्रम का सोमवार को जिला परिषद सभागार में लाइव टेलीकास्ट किया गया। कार्यक्रम में देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल, कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक चंद्र प्रकाश बढ़ाया, आत्मा के परियोजना निदेशक दिनेश बैरवा समेत बड़ी संख्या में जिले के किसान मौजूद रहे। समारोह में मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री ने बटन दबाकर रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर की। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लगभग 35 लाख किसानों को 3,900 करोड़ की राशि सीधे तौर पर ट्रांसफर की गई। कृषि विभाग के जॉइंट डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि टोंक जिले के हजारों किसानों को खरीफ 2024 का 70 करोड़ 75 लाख 97,000 रुपए और रबी फसल खराबे का मुआवजा 80 लाख 49,000 रुपए आज ट्रांसफर किए गए है।
आगरा में युवती की बनाई अश्लील वीडियो:मां ने युवक के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
एक महिला ने अपनी पुत्री के साथ हुए अत्याचार की शिकायत थाना कमलानगर में की है। महिला का आरोप है कि उसकी पुत्री के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए गए हैं और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है कि अगर परिवार वाले उसकी शादी पंकज से नहीं करते हैं तो वह फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। महिला का कहना है कि उसने इस मामले में थाना कमलानगर में शिकायत की थी। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया। कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों के तलास में जूटी हुई है। लगातार पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है। जांच की जा रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
देवास की नई आबादी में सोमवार को एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान ललित मालवीय के रूप में हुई है। वह मूल रूप से आष्टा का निवासी था और पिछले ढाई वर्षों से देवास की नई आबादी में रह रहा था। जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों ने पहुंचकर बताया कि ललित एक महिला के साथ रह रहा था। परिजनों को यह भी नहीं पता था कि उसने शादी की थी या नहीं। घटना के बाद जिला अस्पताल में एक महिला भी पहुंची, जिसने बताया कि वह पिछले ढाई वर्षों से ललित के साथ रह रही थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। इस मामले में जांच की जा रही है।
दौसा में टैंकर-बाइक की भिड़ंत में युवती की मौत:युवक गंभीर घायल, बाइक से खाटूश्यामजी जा रहे थे
दौसा जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनाक्रम सोमवार शाम को सदर थाना क्षेत्र में कालाखो गांव के पास हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर भी वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतका का शव मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया- घायल युवक गुरमीत और मृतका सुमिरन उत्तर पश्चिम दिल्ली के ओंकार नगर के रहने वाले हैं, वे दोनों दिल्ली से बाइक से घूमने निकले थे। पहले वह वृंदावन गए और वहां से बाइक से खाटूश्यामजी जा रहे थे कि कालाखो गांव के पास हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस के हादसे का कारणों की जांच में जुटी है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्मार्ट मीटर के टेंडर को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। जूली ने प्रदेश में स्मार्ट मीटर योजना को बंद करने और स्मार्ट मीटर टेंडर की जांच करने की मांग उठाई है। जूली ने लिखित बयान जारी कर कहा कि भाजपा को चंदे के तौर पर दिए बॉण्ड की एवज में सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर गोवा में ब्लैक लिस्टेड कंपनी मैसर्स जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 10 हजार करोड़ के टेण्डर जारी कर दिए। यह घोटाला है जिसकी जांच होनी चाहिए। जूली ने कहा- कंपनी के ब्लैक लिस्टेड होने के मात्र 23 दिन बाद ही टेण्डर जारी करने से यह साबित होता है कि कितना बड़ा घोटाला है। यह आश्चर्य की बात है कि करीब डेढ करोड़ उपभोक्ताओं के मीटर लगाने के लिये प्रदेश के तीनों बड़े डिस्कॉम जयपुर, अजमेर और जोधपुर ने एक ही कम्पनी को टेंडर दे दिया। 5 अगस्त, 2024 को गोवा सरकार के उर्जा विभाग के चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर स्टीफन फर्नांडिस के हस्ताक्षर से मैसर्स जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. और एचपीएल इलेक्ट्रिक एण्ड पावर लि. को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश जारी किया गया था। इसके ठीक 23 दिन बाद ही अजमेर डिस्कॉम ने 1269 करोड़ 56 लाख, जयपुर डिस्कॉम ने 3121.42 करोड़ और इसी तरह जोधपुर डिस्कॉम ने भी हजारों करोड़ के टेंडर जारी कर दिए। जूली ने कहा- बिजली कंपनियों ने केंद्र के इशारे पर भाजपा की लाभप्रदाता कंपनी की मदद के लिए नियमों को भी ताक पर रख दिया। राजस्थान सरकार के टेंडर नियमों में साफ लिखा है कि ब्लैक लिस्टेड फर्म को टेंडर प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा, इसके बावजूद ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को टेंडर जारी किये जाने से यह साबित होता है कि बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। पुराने मीटर काम कर रहे तो जनता पर स्मार्ट मीटर जबरन क्यों थोंपे जा रहे? जूली ने स्मार्ट मीटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुराने बिजली के मीटर अच्छी तरह काम कर रहे हैं, तो स्मार्ट मीटर क्यों थोपे जा रहे हैं? प्रदेश के बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटरों के कारण बिजली के बिलों 10 से 30 प्रतिशत तक बढोत्तरी होने की शिकायत कर रहे हैं। भाजपा ने घाटे में चल रही कंपनियों के जिम्मे 14 हजार 37 करोड़ की स्मार्ट मीटर योजना लाद दी है। प्रदेश की जनता में जबरन स्मार्ट मीटर लगाये जाने को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है और प्रदेश के कई जिलों में तो मारपीट तक की नौबत आ रही है। कांग्रेस जनहित पर पार्टी हित को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और सरकार की दमनकारी नीति और भ्रष्टाचार का कड़ा विरोध करेगी।
शिवपुरी नगर पालिका परिषद में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। सोमवार शाम 6:30 बजे 20 से अधिक पार्षद कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर और जिला न्यायाधीश को नगर पालिका अध्यक्षा गायत्री शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा। पार्षदों ने अध्यक्षा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितताएं शामिल हैं। पार्षदों का कहना है कि अध्यक्षा की कार्यशैली से शहर की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए हैं। सामान्य बैठकें समय पर नहीं होती हैं। पार्षदों की भूमिका को निष्क्रिय कर एकतरफा विकास कार्य किए जा रहे हैं। PIC सदस्य गौरव सिंघल को नियम विरुद्ध हटाया गया। वित्तीय अनियमितताओं का आरोप भी है। पाम पार्क में बिना बजटीय स्वीकृति 4.5 करोड़ की FD तोड़कर खर्च की गई। स्टेशनरी और वाहन पार्ट्स की खरीद में गड़बड़ी की गई। ठेकेदारों को फर्जी भुगतान किया गया। पेंशन घोटाला और कर्मचारियों के वेतन में देरी के मामले भी सामने आए हैं। कर्मचारियों के शोषण के कारण हड़तालें हुईं। नगर पालिका उपयंत्रियों और ठेकेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है। 20 से अधिक पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं। आरोपों से जुड़े दस्तावेज भी ज्ञापन के साथ जमा किए गए हैं। पार्षदों ने मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43-क के तहत विशेष बैठक बुलाने की मांग की है।
आगर मालवा के सुसनेर में भादौ के पहले सोमवार को शिवभक्ति का विशेष आयोजन हुआ। शिव भक्त मंडल द्वारा नीलकंठेश्वर और ओंकारेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई। सुबह कंठाल नदी तट स्थित ऐतिहासिक मंदिर में महारूद्राभिषेक किया गया। श्रृंगार और आरती के बाद बाबा को फूलों से सजी पालकी में विराजमान किया गया। हर-हर महादेव और ओम नम: शिवाय के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। जनप्रतिनिधियों ने कहार बनकर पालकी उठाई। श्रद्धालुओं ने द्वार-द्वार पर आरती उतारकर स्वागत किया। सवारी में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। आर्यवीर दल और दुर्गावाहिनी के अखाड़ों ने करतब दिखाए। डीजे की धुन पर युवाओं ने नृत्य किया। ताशा पार्टी, पंजाब और गुजरात के लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। भूतों की बारात, बैंड, ढोल और विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शाम को चंपा के मंदिर में हरिहर मिलन का आयोजन हुआ। यहां आरती, आतिशबाजी और प्रसादी वितरण किया गया। रात 8 बजे सवारी नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। एसडीएम सर्वेश यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव और टीआई केसर राजपूत के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने पुष्पवर्षा और अल्पाहार से स्वागत किया।
छत्तीसगढ़ के बालोद ब्लॉक के ग्राम लाटाबोड़ में खाद की कमी को लेकर हुए चक्काजाम मामले में पुलिस ने 10 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि समझौते के बाद भी किसानों ने बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किया। जिससे आवागमन बाधित हुआ और रक्षाबंधन पर घर जाने वाली बहनों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसी कारण मामले में कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सात गांवों के किसानों ने बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर दोपहर 12 से 2 बजे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान किसानों ने खाद वितरण में अनियमितता और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, तहसीलदार आशुतोष शर्मा सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और किसानों को समझाइश दी। लेकिन नाराज किसान सड़क पर डटे रहे। इस पर हुआ केस दर्ज अब इस मामले में सांकरा (ज) के किसान नेता वैभव साहू, लाटाबोड़ के रोशन सोनवानी, उत्तम साहू, रघुनाथ ठाकुर, कुमार हिरवानी, फलेश्वरी साहू, अशोक कल्याणी, ओमप्रकाश भुआर्य, भूपेश साहू और संजय साहू पर बीएनएस की धारा 285, 126(2), 189(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी बालोद-धमतरी मुख्य मार्ग पर करहीभदर में चक्का जाम करने वाले किसानों पर अपराध दर्ज किया गया था। जिले में जहां-जहां चक्काजाम की घटनाएं हुईं। सभी जगहों पर पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई की है।
दिल्ली में वोट चोरी और बिहार SIR मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के पैदल मार्च के दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस कार्रवाई के विरोध में विदिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ की नारेबाजीजिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित रघुवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया। पुलिस ने कुछ देर बाद पानी की बौछारों से पुतले की आग बुझाई। एक वोटर का नाम पांच जगह जिलाध्यक्ष रघुवंशी ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोप लगाए थे। उन्होंने इसके सबूत भी दिए थे। विपक्षी दल इसी मुद्दे पर पैदल मार्च कर रहे थे। रघुवंशी ने बताया कि एक ही वोटर नंबर कई राज्यों में दर्ज है। कुछ वोटर नंबर पांच जगह तक पाए गए हैं। रघुवंशी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यह जनता के अधिकार और वोट की रक्षा की लड़ाई है। इसे किसी भी कीमत पर जारी रखा जाएगा।
सुलतानपुर में कोतवाली नगर के करौदिया स्टैंड पर टोकन शुल्क को लेकर हुए विवाद में एक महिला और उसके साथियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। घटना का वीडियो सामने आया है। धम्मौर थाना क्षेत्र के बनकेपुर गांव निवासी अफरोज बानो, अपने ई-रिक्शा (UP44 ET 2273) से नाजिस सैफ और अन्य लोगों के साथ स्टेशन जा रही थीं। करौदिया स्टैंड पर पहुंचने पर स्टैंड कर्मियों ने 10 रुपये का टोकन शुल्क मांगा। इस पर विरोध करने पर स्थिति बिगड़ गई। स्टैंड के मोनू चौबे (निरालानगर निवासी), अजय राम और भारत (करौदिया निवासी) समेत कुछ अन्य लोगों ने महिला और उसके साथियों के साथ गाली-गलौज की। उन्होंने लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में जाबिर सैफ और साबिर को पैर और सिर में चोटें आईं। अफरोज का मोबाइल फोन तोड़ दिया गया और मकसूद भी घायल हुआ। अफरोज के कान का झुमका भी गिर गया। लोगों के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्जकर जांच की जा रही है।
शराब पीने के दौरान विवाद में युवक की हत्या:सिर पर डंडे से किया था वार, मृतक के दो रिश्तेदार गिरफ्तार
मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक अनिल कुशराम की हत्या उसके दो रिश्तेदारों ने कर दी। पुलिस ने आरोपी परदेशी मरावी (56) और जोहन सिंह तेकाम (71) को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रविवार रात की है। अनिल अपने रिश्तेदारों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर दोनों आरोपियों ने अनिल के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इस हमले में अनिल की मौत हो गई। एसपी रजत सकलेचा के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मोतीनाला पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी हेमंत बावरिया ने बताया कि आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोनीपत जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एक से पुलिस ने 4 किलो गांजा बरामद किया है। वहीं दूसरे की तलाश पुलिस को एक पुराने केस में थी। जानकारी अनुसार, क्राइम यूनिट खरखौदा की पुलिस टीम ने 10 अगस्त को एक आरोपी को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रिंस उर्फ कालू निवासी कुराड़ हाल इसराना (पानीपत) है। उप निरीक्षक तेजपाल की टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि एक युवक सिलाना-फरमाणा रोड़ रिढ़ाऊ मोड़ पर नीले व काले रंग का पिट्ठू बैग लिए खड़ा है, जिसमें नशीला पदार्थ हो सकता है। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई तलाशी में पिट्ठू बैग से एक खाकी पन्नी में रखा गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे का वजन पन्नी सहित 4 किलो 30 ग्राम है। आरोपी के पास इसका कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। मुरथल में पुरानी घटना का आरोपी गिरफ्तार थाना मुरथल पुलिस ने डोडा पोस्त बरामदगी के एक साल पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी हरदीप उर्फ दीपा निवासी पटियाला (पंजाब) को गिरफ्तार किया है। यह मामला 6 जुलाई 2024 का है, जब सहायक उप निरीक्षक कुलदीप की टीम को नेशनल हाईवे-44 पर मुरथल फ्लाईओवर के पास एक संदिग्ध कार मिली थी। कार की पिछली सीट पर काले कपड़े के नीचे से पांच प्लास्टिक के कट्टों में 50 किलो 980 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था। पुलिस के अनुसार, दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे मादक पदार्थ कहां से लाते थे और किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं पीसीसी के निर्देशानुसार लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबंधित जानकारी और वोट चोरी के तरीकों के संबंध मे खुलासा करते हुए प्रस्तुति देने का वीडियो जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने जिला मुख्यालय राजीव गाँधी भवन जालोर पर बैठक आयोजित कर जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल के नेतृत्व में प्रदर्शित कर उक्त घटना से अवगत कराया। जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया की समस्त कांग्रेसजन ने राहुल गांधी द्वारा की गई प्रेस वार्ता के वीडियो को कांग्रेस कार्यालय में टेलीविजन के माध्यम से ध्यान पुर्वक देखा एवम सुना। साथ ही देशभर में की जा रही वोट चोरी की निदा की। वोट चोरी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला हैं। कांग्रेसजन ने वीडियो में बताई गई पांच तरीके से की गई वोट चोरी को समझा तथा जिला जालोर में भी इस तरह होने वाली संभावनाओं के खिलाफ सतर्कता बरतने की बात समझी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, जालोर कांग्रेस प्रत्याशी रमिला मेघवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी सवाराम पटेल,जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो, ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, नगरध्यक्ष मुमताज अली, मदनलाल दहिया, जवानाराम परिहार, लक्ष्मण सिंह सांखला,खसाराम मेघवाल एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुष्मिता गर्ग, सोनाराम मेघवाल, चतराराम सुथार,ओबीसी जिलाध्यक्ष सी एल गहलोत,मंडल अध्यक्ष पीर सिंह मालपुरा, सुल्तान खान भाटी,अनिल पंडत, महेन्द्र सोनगरा, मांगीलाल गर्ग,पुखराज मेघवाल निम्बला, फूसाराम माली,सुरेश मेघवाल,कपूराराम परिहार, पारस परिहार, बंशीलाल माली,ओमप्रकाश चौधरी, वगताराम चौधरी, जोगाराम सरगरा, इरफान खान व इकबाल खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
जयपुर में पर्यटन क्षेत्र के निवेशकों के साथ जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को होटल गणगौर में बैठक की। उन्होंने राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू को धरातल पर उतारने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर ने निवेशकों से एक-एक कर मुलाकात की। उन्होंने परियोजनाओं में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है। डॉ. सोनी ने कहा कि पर्यटन परियोजनाओं से जयपुर की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी। यह शहर को प्रदेश और देश के पर्यटन मानचित्र पर मजबूत पहचान देगा। प्रशासन विभागीय समन्वय से हर समस्या का त्वरित समाधान करेगा। कलेक्टर बोले- जयपुर में पर्यटन विकास की कई संभावनाएं जयपुर में पर्यटन विकास की कई संभावनाएं हैं। इनमें लग्जरी होटल, रिसॉर्ट, ईको-टूरिज्म, फिल्म शूटिंग, एडवेंचर और डेजर्ट टूरिज्म शामिल हैं। इन क्षेत्रों में निवेश से स्थानीय रोजगार बढ़ेगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का ठहराव और खर्च भी बढ़ेगा। जयपुर की पहचान विश्व पर्यटन मानचित्र पर विशेष है। यहां का आमेर किला, सिटी पैलेस, हवा महल और जंतर-मंतर प्रमुख आकर्षण हैं। शहर की गलियों में बसी परंपरागत कला हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करती है। अब तक 1600 करोड़ रुपए के 11 बड़े एमओयू सफलतापूर्वक लागू ऐसे में पर्यटन क्षेत्र में निवेश केवल आर्थिक दृष्टि से लाभकारी नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और वैश्विक स्तर पर जयपुर की प्रतिष्ठा को और ऊंचा करने का अवसर भी है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सभी एमओयू की सफल क्रियान्विति के लिए नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयासों से अब तक 1600 करोड़ रुपए के 11 बड़े एमओयू सफलतापूर्वक लागू हो चुके हैं। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े 69 हजार 133 करोड़ रुपए के कुल 332 करार हुए थे उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान समिट के तहत जयपुर जिले में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े 69 हजार 133 करोड़ रुपए के कुल 332 करार हुए थे, जिनसे 80 हजार से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होंगे। इनमें होटल क्षेत्र में 25 हजार 222 करोड़ रुपए के 169 करार, रिसॉर्ट क्षेत्र में 16 हजार 371 करोड़ रुपए के 90, एडवेंचर टूरिज्म में 1 हजार 373 करोड़ रुपए के 21, ईको टूरिज्म में 166 करोड़ रुपए के 8, फिल्म सिटी एवं फिल्म शूटिंग क्षेत्र में 3 हजार 570 करोड़ रुपए के 8 और अन्य संबंधित क्षेत्रों में 19 हजार 409 करोड़ रुपए के 39 करार शामिल हैं। बैठक में ये रहे मौजूद बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) विनीता सिंह सहित जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, नगर निगम जयपुर हैरिटेज, वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और निवेशक मौजूद रहे।
भिंड में मोर को खाने के लिए सियार से हमला किया। सियार ने उसे झपट्टा मारकर दबोच लिया। मोर चीखने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे। मोर को दबाकर सियार कुछ दूर तक भागा लेकिन ग्रामीणों ने सियार से मोर को छुड़वाने में सफल रहे। घायल अवस्था में मोर को उचित उपचार हेतु फॉरेस्ट टीम के सुपुर्द कर दिया गया। मामला पावई बिरगवां गांव के पास बीहड़ में सोमवार का है। मोर दाना चुग रहा था, तभी जंगली सियार ने हमला किया। गांव के नागेश सिंह का कहना है कि मोर के पंखे सियार द्वारा तोड़ दिए जाने के कारण वो उड़ नहीं पा रहा था। वो घायल हो गया था। घायल अवस्था में मोर को गांव लेकर आए। यहां उचित उपचार हेतु फॉरेस्ट टीम को सूचना दी गई। फॉरेस्ट दल के जवान आए और उचित देखरेख के लिए भिंड लेकर गए है। दरअसल मामला यह है कि पाबई बिरगवां गांव में टावर के नजदीक बीहड़ में हर रोज बढ़ी तादाद में मोर भोजन की तलाश में एकत्रित होती है। यहां एक राष्ट्रीय पक्षी जमीन पर बैठा हुआ था। वो जमीन पर दाना चुग रहा था तभी घात लगाए बैठे सियार ने झपट्टा मारकर मोर को अपने पंजों और मुंह से पकड़ लिया। सियार का शिकार होने से पहले मोर बुरी तरह चीखने लगी। आसपास मौजूद ग्रामीणों को मोर पर खतरे का आभास हुआ तो वे मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोर को जबड़े में जकड़े सियार लेकर भागने लगा। तभी ग्रामीणों के शोर के डर से जंगली जानवर मोर को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
हिसार जिले के हांसी शहर में फव्वारा चौक के नजदीक स्थित लाइब्रेरी के बाहर से दिनदहाड़े एक युवक की बाइक चोरी हो गई। घटना सोमवार को हुई और पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी अपने कब्जे में ले ली है। रोजाना की तरह पढ़ने आया था युवक जानकारी के अनुसार जगदीश कॉलोनी के सुनील ने बताया कि वह रोजाना की तरह रविवार सुबह करीब 9:30 बजे अपनी बाइक से लाइब्रेरी आया था। वह यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है और दिनभर पढ़ाई करने के बाद शाम को 7 बजे वापस जाने के लिए बाहर निकला, तो उसकी बाइक गायब मिली। चोर ने लॉक तोड़कर बाइक की स्टार्ट घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, जिनमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक शातिर चोर बाइक का लॉक तोड़कर आराम से उसे स्टार्ट करता है और वहां से फरार हो जाता है। चोरी इतनी तेजी और बेखौफ तरीके से की गई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक चोर गायब हो चुका था। घटना से छात्रों की सुरक्षा पर उठे सवाल सुनील ने बताया कि वह कई महीनों से लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आता है, लेकिन अब इस तरह की घटनाओं से छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। उसने सोमवार को तुरंत इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहारनपुर में अवैध क्लीनिक सील:दो को मिली नोटिस, स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी, झोलाछाप डॉक्टर फरार
सहारनपुर में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। डिप्टी सीएमओ डॉ. कुणाल जैन के नेतृत्व में छुटमलपुर और शहर में हुई छापेमारी के दौरान एक क्लीनिक को सील किया गया, जबकि दो अन्य को नोटिस जारी किए गए। कार्रवाई के दौरान झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गए, जिससे कई जगहों पर हड़कंप मच गया। विभागीय टीम ने छुटमलपुर में संचालित दो संदिग्ध क्लीनिकों को नोटिस थमाए। वहीं, शहर में एक क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दस्तावेज खंगाले गए। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में टीम ने क्लीनिकों की जांच की और अवैध संचालन के प्रमाण जुटाए। एसीएमओ डॉ. कुणाल जैन ने कहा कि जनहित में इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को एक क्लीनिक सील किया गया और दो को नोटिस जारी किए गए हैं। जल्द ही इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। विभाग ने साफ किया कि आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी जांच अभियान चलाया जाएगा, ताकि फर्जी और अवैध तरीके से चलने वाले क्लीनिकों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग की महिला एवं बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती प्रक्रिया में घूसखोरी का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। वीडियो में लेने-देन की बात आई सामनेवीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। वीडियो में परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया भर्ती में पैसों के लेनदेन की बात करते हुए नजर आ रही थीं।वीडियो की जांच के बाद कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नीलम पटेरिया का तबादला कर उन्हें जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास, शिवपुरी में पदस्थ कर दिया। साथ ही मामले की जांच पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार को सौंप दी। जांच में सामने आई लापरवाहीजांच में पता चला कि नीलम पटेरिया, जो खंड स्तरीय चयन समिति की सदस्य सचिव थीं, ने चयन प्रक्रिया सही तरीके से और पारदर्शिता के साथ नहीं की। उन्होंने अधूरी जानकारी दी, जरूरी दस्तावेज समय पर नहीं दिए और बिना अनुमति अपने घर से बाहर रहकर काम किया। इसी कारण ग्वालियर संभाग आयुक्त ने कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर नीलम पटेरिया को तुरंत निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका कार्यालय कलेक्टर कार्यालय, शिवपुरी रहेगा।
केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के निदेशक कपिल मीना ने राजस्थान की सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सहकार से समृद्धि की पहलों को लागू करने में अच्छा काम कर रहा है। अपेक्स बैंक सभागार में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 की समीक्षा बैठक में मीना ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट में गेप्स को दूर करने पर जोर दिया। साथ ही ऑन सिस्टम ऑडिट में तेजी लाने को कहा। वृहत्त अन्न भण्डारण योजना के तहत बन रहे गोदामों का काम 30 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य राजस्थान को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता में राज्य पूरे देश में पहले स्थान पर है। मीना ने एनसीओएल और एसीईएल की सदस्यता बढ़ाने के निर्देश भी दिए। एम-पैक्स के गठन में लक्ष्य से तीन गुना अधिक वृद्धि हुई है। अब डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन पर ध्यान दिया जाएगा। निष्क्रिय समितियों के अवसायन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। विश्व की वृहत्त अन्न भण्डारण योजना के तहत बन रहे गोदामों का काम 30 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। इन गोदामों के लिए एनसीसीएफ और नैफेड से समन्वय किया जाएगा। गोदामों के रंग, डिजाइन और लोगो में एकरूपता रखी जाएगी। पैक्स पर प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश अधिकारियों ने बताया कि अब तक वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत 36 गोदामों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और वर्ष 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृत सभी गोदामों की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। विगत 17 जुलाई को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की ओर से 24 गोदामों का लोकार्पण किया जा चुका है। अब तक 97 गोदामों के लिए हायरिंग एश्योरेंस प्राप्त हो चुकी है। मीना ने कहा कि राज्य में अधिक से अधिक पैक्स का प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के रूप में उन्नयन किया जाए। जिन व्यवस्थापकों के पास लाइसेंस प्राप्त करने हेतु डिप्लोमा नहीं है, उन्हें प्रोत्साहित कर डिप्लोमा करवाया जाए। पैक्स पर प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने हेतु निर्देश जारी किए जाएं। जिन पैक्स का कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में उन्नयन हो चुका है, उन्हें एक्टिव किया जाए। नगरीय और उपनगरीय क्षेत्रों के पैक्स के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में उन्नयन अनिवार्य करने के निर्देश नगरीय और उपनगरीय क्षेत्रों के पैक्स के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में उन्नयन अनिवार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधियों की उपादेयता होनी चाहिए। इन गतिविधियों में प्रशिक्षण और क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रमों को शामिल किया जाए। मीना ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सहकारी समितियों के लिए सोलर पैनल्स अनुमत हैं, अत: उन्हें इसके लिए आवेदन करवाया जाए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 41 हजार 400 से अधिक सहकारी समितियां हैं, जिनके 1.14 करोड़ से अधिक सदस्य हैं। राज्य में सहकारी समितियों की सदस्यता और अधिक बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में सहकारी क्षेत्र में मिलेट आउटलेट्स खोलने और बाइक राइड सेवा शुरू करने जैसे नवाचार किये गए हैं, जिनका अच्छा रिस्पॉंस देखने को मिल रहा है। मीना ने इन प्रयासों की सराहना की। बैठक में ये रहे मौजूद बैठक में राजफेड के प्रबंध निदेशक टीकम चन्द बोहरा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) शिल्पी पांडे, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.सं.वि.) एवं सहकार से समृद्धि के मुख्य नोडल अधिकारी भोमा राम, अतिरिक्त रजिस्टार (द्वितीय) और अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के नोडल अधिकारी संदीप खण्डेलवाल सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विवाद:फेदर की जगह दी प्लास्टिक शटल, कोच को बना दिया रैफरी
बालाघाट में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। अभिभावक डॉ. सुनील कुमार रजक ने फेदर शटल की जगह प्लास्टिक शटल के उपयोग पर आपत्ति जताई है। प्रतियोगिता में कोच को ही रेफरी बनाए जाने का मुद्दा भी उठा है। अभिभावकों का कहना है कि इससे कोच अपने छात्रों को अनुचित लाभ पहुंचा सकते हैं। डॉ. रजक ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर खेल अधिकारी से बात की गई थी और उन्होंने फेदर शटल के उपयोग को स्वीकार भी किया था। टूर्नामेंट में अंडर-14, 17 और 19 वर्ग में बालाघाट, वारासिवनी, लांजी और लालबर्रा से करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता को जिला शिक्षा कार्यालय के क्रीड़ा विभाग ने आयोजित किया। रेफरी नियुक्ति में भी विवाद सामने आया है। आयोजक संस्था के व्यायाम शिक्षक हरीश धुवारे ने छह रेफरी के नाम बताए, जिनमें से एक हर्षिता मुवनेश्वर ने रेफरी बनने से इनकार किया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक गिरी गोस्वामी ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि जिला और संभाग स्तर की प्रतियोगिताएं प्लास्टिक शटल से ही होती हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई खिलाड़ी फेदर शटल का खर्च वहन करने को तैयार है, तो उसका उपयोग किया जा सकता है। कोच को रेफरी बनाए जाने के सवाल पर वह बताते है कि चूंकि हमारा पास कोई आप्शन नहीं था, इसलिए हमने, इन्हें रखा। जबकि जानकार बताते है कि फेदर शटल और प्लास्टिक शटल में काफी अंतर है, जहां फेदर शटल की स्पीड कम होने से खिलाड़ियों को संभालने का मौका मिलता है, वही प्लास्टिक शटल की रफ्तार तेज होती है।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 12 अगस्त को भीलवाड़ा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे इस दौरान वे शाहपुरा में मूर्ति अनावरण सहित अमृत महोत्सव में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह विधानसभा अध्यक्ष देवनानी सुबह 8 बजे अजमेर से रवाना हो कर 9:30 बजे शाहपुरा पहुंचेंगे तथा 10 बजे शहीद हेमू कालानी की मूर्ति अनावरण समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 11:15 बजे शाहपुरा से रवाना होकर दोपहर 12 :00 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे।देवनानी दोपहर 12:15 बजे एमएलवी कॉलेज स्थित परिसर में आयोजित माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के अमृत महोत्सव उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।इसके बाद दोपहर 3 बजे भीलवाड़ा से अजमेर के लिए रवाना होंगे।
लखनऊ नगर निगम के विरोध में फैजुल्लागंज में लोगों ने प्रदर्शन किया है। मोमबत्ती जलाकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में LED लाइटों का मेंटेनेंस ठप पड़ा है। फैजुल्लागंज क्षेत्र में 170 LED लाइटें खराब होने से स्थानीय लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। बंधा रोड पर शिवलोक पुलिस चौकी से आज़मी मार्बल ढाल तक सपा नेता ममता त्रिपाठी के साथ में लोगों ने RR विभाग के मुख्य अभियंता के खिलाफ मोमबत्ती जुलूस निकाला। प्रदर्शन में शामिल राकेश पांडेय और मुन्नी देवी ने बताया कि कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करने के 10 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन की 2 तस्वीरें... खराब लाइटों की मरम्मत की मांग लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में गलियों और मोहल्लों में अंधेरा छाया होने से आवाजाही में परेशानी हो रही है। ममता त्रिपाठी ने कहा- बारिश में अंधेरे के कारण कच्ची और कीचड़ वाली गलियों में लोगों को सांप निकलने का डर सताता है। अधिकारियों को नागरिकों की इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि खराब लाइटों की तत्काल मरम्मत शुरू की जाए।
हिसार जिले में स्थित हांसी के संयुक्त कार्यालय परिसर में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम राजेश खोथ ने शिविर में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। मेहंदा गांव के श्रीनिवास ने घर के पास जलभराव की समस्या बताई। एसडीएम ने सिंचाई और विकास एवं पंचायत विभाग को मौके पर जाकर जल निकासी के प्रबंध करने के निर्देश दिए। कई स्थानों पर जलभराव की समस्या गौरतलब है कि हांसी क्षेत्र में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या देखने में आ रही है। कुंभा, थुराना, चैन्नत, भाटला आदि क्षेत्र में जल भराव से सैकड़ों एकड़ फैसले डूब चुकी है। गत दिनों ही हिसार उपयुक्त अनीश यादव ने भी जलभराव क्षेत्र का दौरा किया था और अधिकारियों को निर्देश दिए थे। उमरा और खेड़ी गगन गांव के लोगों ने बंदरों से हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता एसडीएम ने संबंधित विभाग को प्राथमिकता से बंदर पकड़ने की कार्रवाई शुरू करने को कहा। शिविर में बुढ़ापा और विधवा पेंशन के आवेदन भी मिले। एसडीएम ने समाज कल्याण विभाग को पात्र लाभार्थियों की पेंशन जल्द स्वीकृत करने के निर्देश दिए। एसडीएम राजेश खोथ ने बताया कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित निपटारा करना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनहित के मुद्दों पर प्राथमिकता से काम कर रहा है। हर शिकायत का समाधान तत्परता से किया जाएगा।
सोनीपत जिले की विभिन्न पुलिस टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई में अवैध हथियार रखने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार हुए दो युवक पहले से दर्ज एक केस में नाम आने के बाद से फरार थे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, क्राइम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने अवैध हथियार मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में साहिल निवासी खरक जांटान (रोहतक) हाल चोपड़ा कॉलोनी गोहाना और समीर उर्फ सैमी निवासी हरिद्वार शामिल हैं। यह मामला 7 अगस्त का है, जब क्राइम यूनिट गोहाना के मुख्य सिपाही संदीप की टीम ने गश्त के दौरान पानीपत चुंगी गोहाना पर खुफिया सूचना के आधार पर सौरभ उर्फ बबरा पुत्र संदीप निवासी चिड़ाना को एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद अब दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। खरखौदा में पुलिस ने एक धरा क्राइम यूनिट खरखौदा की टीम ने 10 अगस्त को मुख्य सिपाही कृष्ण के नेतृत्व में गांव चौलका के बंसीलाल को गिरफ्तार किया। खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने चौलका गांव की नहरों के पास से आरोपी को पकड़ा। तलाशी में उसकी कैफरी की जेब से 315 बोर का देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। न्यायालय ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है। बुसाना से एक आरोपी गिरफ्तार थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने 10 अगस्त को सहायक उप निरीक्षक राकेश के नेतृत्व में गांव बुसाना से साहिल उर्फ डाकू को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गांव भादौठी से बुसाना की तरफ आ रहा है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा और तलाशी में उसकी पैंट से 12 बोर का देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के पास हथियार का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत संबंधित थानों में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में पाया गया कि किसी भी आरोपी के पास अवैध हथियार रखने का लाइसेंस नहीं था। पुलिस अब इन हथियारों के स्रोत और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है।
कुरुक्षेत्र में ज्वाइंट बाथरूम को तोड़ने पर हुए विवाद में बीजेपी नेत्री की कांग्रेस समर्थक जेठ ने तेजधार हथियार से नाक काट दी। जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद भी उसके साथ मारपीट की। इस दौरान किसी ने उसे लातें मारी तो किसी ने सिर पर ईंट। मामले में घायल बूथ अध्यक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। महिला कहा कहना है कि उसका जेठ कांग्रेस समर्थक है। ऐसे में उसने कांग्रेस एमएलए का कॉल करवाकर पुलिस पर दबाव बनवाया है। इसलिए मेडिकल होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। बीजेपी की बूथ अध्यक्ष हैं रीना डल्लामाजरा की रहने वाली रीना ने बताया कि वह कई सालों से बीजेपी के साथ जुड़ी हुई है और मौजूदा समय में बूथ अध्यक्ष हैं। उनके घर पर उनका और उसके जेठ के परिवार का ज्वाइंट बाथरूम है। जिसे जेठ ने तोड़दिया। इसी को लेकर सवाल करने वाले उसने उस पर हमला कर दिया। अब सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला रक्षाबंधन पर घर गई थी बीजेपी नेत्री, जेठ ने बाथरूम तोड़: रीना ने बताया कि वह शनिवार को रक्षाबंधन पर घर गई हुई थी। उसके पीछे से उसके जेठ ने उनका ज्वाइंट बाथरूम तोड़ दिया। पूछने पर जेठ बोला-हमारी जमीन है: जब वह वापस लौटी तो टूटे हुए बाथरूम को देख जेठ से सवाल किया। इस पर जेठ ने कहा कि यह उनकी जगह है। इसलिए उसने तोड़ दिया। इस पर उसने कहा कि उसे पहले थोड़ी मोहलत दे देते वह अपना अलग से बाथरूम बना लेती। उनकी एक बेटी व बेटा है। ऐसे में टॉयलेट के लिए अब वह कहां जाएंगे और नहाएंगे कहां पर। जेठ ने स्कूटी काे भी तोड़ दिया: इस बात पर जेठ झगड़ने लगा तो उसने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने भी आकर जेठ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने उनकी बात भी नहीं मानी। महिला का आरोप है कि पुलिस के सामने भी जेठ उसे गालियां निकालता रहा। इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी स्कूटी भी तोड़ दी। पुलिस के सामने गालियां दी: रीना ने बताया कि झगड़े के बाद वह इस्माइलाबाद पुलिस थाने में अपनी शिकायत देकर आई। जिसके बाद थाने से तीन पुलिसकर्मी घर आए। उन्होंने भी उसके जेठ काे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने उनकी भी नहीं मानी। आरोपी जेठ उनके सामने भी उसे गालियां देता रहा। विरोध करने पर हाथापाई की: अगले दिन रविवार को उसका भाई घर पर आया हुआ था। वह उसके पती के साथ घर के अंदर बैठा हुआ था और वह घर के बाहर काम कर रही थी। इस दौरान उसका जेठ फिर से आया और गालीगलौज करने लगा। जब उसने जेठ का विरोध किया तो वह उसके साथ हाथापाई की। घर के अंदर लेजाकर नाक काटी: रीना ने आरोप लगाया कि उसके बाद उसका जेठ उसे घर के अंदर ले गया और वहां जाकर उसको बूरी तरह मारा। उसके बाद जेठ के लड़के भी अंदर आ गए। उन्होंने ने भी उसके साथ मारपीट की। जेठ के पास कोई तेजधार हथियार था, जिससे उसने उसकी नाक काट दी। वह बेसुध होकर गिर गई। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप: रीना ने कहा कि जब वह बेसुध थी तब भी उसको मारपीट की गई। किसी ने लात मारी तो किसी ने सिर में ईंट मारी। रीना का आरोप है कि उसका जेठ कांग्रेस समर्थक है, ऐसे में उसके द्वारा कांग्रेस एमएलए का कॉल कराकर पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस द्वारा अभी तक उसके बयान तक दर्ज नहीं किए हैं, जबकि वह अपना मेडिकल करा करा थाने में सौंप चुकी है। मामले की जांच कर रही पुलिस- SHO उधर, इस मामले को लेकर इस्माइलाबाद थाना के SHO राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पन्ना जिले में रविवार से सोमवार शाम तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। बीते 24 घंटों में जिले में 0.4 इंच बारिश दर्ज की गई। जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में सोमवार सुबह और शाम को तेज बारिश हुई। एक जून से 11 अगस्त तक जिले में कुल 36 इंच बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल की इसी अवधि में हुई 28.4 इंच बारिश से अधिक है। इस वर्ष की बारिश से नगर के सभी जलापूर्ति तालाब पूरी तरह भर चुके हैं। बर्षामापी केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पन्ना में 1.0 इंच, अमानगंज और शाहनगर में 0.7 इंच, गुनौर में 0.6 इंच, देवेंद्रनगर और सिमरिया में 0.4 इंच तथा पवई में 0.01 इंच बारिश हुई। रैपुरा और अजयगढ़ में बारिश नहीं हुई। एक जून से अब तक की तहसीलवार बारिश में अजयगढ़ में सर्वाधिक 43 इंच, अमानगंज में 41.6 इंच और देवेंद्रनगर में 40.1 इंच बारिश दर्ज की गई। गुनौर में 38.1 इंच, पन्ना में 36.1 इंच, पवई में 34.8 इंच, शाहनगर में 33.6 इंच, रैपुरा में 32 इंच और सिमरिया में 23.4 इंच बारिश हुई। पिछले वर्ष इसी अवधि में पवई में सर्वाधिक 40.2 इंच, सिमरिया में 36 इंच, अमानगंज में 30.3 इंच और रैपुरा में 30.7 इंच बारिश हुई थी। शाहनगर में 27.2 इंच, गुनौर में 26.1 इंच, पन्ना में 24 इंच, अजयगढ़ में 22.2 इंच और देवेंद्रनगर में 19.2 इंच बारिश दर्ज की गई थी।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। जिनमें कुल 8 मवेशियों की मौत हो गई। पहला हादसा रविवार रात करीब 11 बजे बालोद शहर के आमापारा स्थित कृष्णकुंज के सामने बालोद-दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग पर हुआ। दल्लीराजहरा से रायपुर की ओर जा रहा आयरन ओर से भरा तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर बैठे 5 मवेशियों को रौंदता निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दो मवेशी उसके नीचे फंसकर दूर तक घसीटते हुए गिरे। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन देर रात गुंडरदेही में वाहन को पकड़ लिया गया। FIR दर्ज कराने सौंपा ज्ञापन हिन्द सेना प्रमुख तरुण नाथ योगी और दिग्विजय सिंह छत्रिय ने सोमवार सुबह बालोद थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। गौसेवक अजय यादव ने बताया कि मृत पांचों मवेशियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने 3 की मौत दूसरी घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर ग्राम सिवनी के पास हुई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। गौसेवक अजय कुमार यादव मौके पर पहुंचे। जहां दो गाय शुरुआती समय में जीवित थीं। लेकिन गंभीर चोट के कारण कुछ घंटे बाद उनकी भी मौत हो गई है।
जयपुर में बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान द्वारा संचालित महर्षि रमण डायग्नोस्टिक सेंटर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कौशल्यादास जी बगीची में गौ सेवा से हुई। श्याम महोत्सव सेवा समिति ने हरिप्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के संयोजक अतुल खाखोलिया ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। सायंकाल के मुख्य कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक ट्रस्टियों का सम्मान किया गया। इनमें मदनलाल शर्मा, बजरंग लाल बजाज, गोपाल लाल काबरा, हरिप्रसाद अग्रवाल, बल्लभ काबरा और चेतन प्रकाश पारीक शामिल थे। जयपुर के प्रमुख डॉक्टरों और दानवीरों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. डी आर मेहता और विधायक गोपाल शर्मा ने संस्थान की सेवाओं की सराहना की। ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज बाढ़दार ने अतिथियों का सम्मान किया। सचिव विरेंद्र परवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संस्थान के 25 वर्षों की विकास यात्रा का प्रेजेंटेशन दिखाया गया। कोरोना काल में की गई सेवाओं का भी विवरण प्रस्तुत किया गया। समारोह में 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
दिल्ली में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में श्योपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ। जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार शाम 6 बजे शहर के जय स्तम्भ पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का पुतला दहन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को पूरी तरह गिरवी रख दिया गया है। चौहान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के खुलासे के बाद सरकार और चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आवाज उठाने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। चौहान ने इसे संविधान के विपरीत बताया। प्रदर्शन में योगेश जाट, हरगोविंद जौहरी, अशोक गोयल, दौलतराम गुप्ता, रमेश गोयल और चीनी कुरैशी मौजूद थे। डॉ. कमल शर्मा, लक्ष्मी शिवहरे, मांगीलाल फौजी और रामकुमार उमरिया भी शामिल हुए। सलाउद्दीन खान, इमरान खान, सुमेर सिंह जाटव, डॉ. शहजाद और सिराज दाऊदी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रोहतक जिले में पब्लिक हेल्थ में पंप ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे रामलीला पड़ाव निवासी विजय कुमार ने अपनी गुहार डीसी से लगाते हुए कहा कि उससे काम करवाया जा रहा है, लेकिन पैसा नहीं देते। आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ी हुई तो उसे मृत घोषित कर दिया, जिसे बाद में ठीक भी करवाया लिया। लेकिन आज तक उससे नौकरी करने के बदले पैसे नहीं मिले है। विजय कुमार ने 2008 में ठेकेदार के माध्यम से पब्लिक हेल्थ में पंप ऑपरेटर के रूप में नौकरी शुरू की थी, लेकिन कोरोना काल में उसके आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ी करके उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि वह कोरोना काल में भी ड्यूटी देता रहा। इसके बाद उसे नौकरी से हटा दिया और कोई पैसा भी नहीं दिया। बाद में उसे 20 हजार रुपए देकर नौकरी से निकाल दिया गया। 2022 से लेकर 2024 तक ड्यूटी करवाई विजय कुमार ने बताया कि पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों ने उससे नवंबर 2022 से लेकर 31 मार्च 2024 तक ड्यूटी करवाई, लेकिन कोई वेतन नहीं दिया। इसके बारे में तत्कालीन एक्सईएन फूल सिंह से मिलकर बात की तो उन्होंने कहा कि ड्यूटी करते रहे, आपका नाम चढ़ जाएगा और पैसा मिल जाएगा, लेकिन कोई भुगतान नहीं हुआ। 18 फरवरी को हटाया, 19 को दोबारा ज्वाइन किया विजय कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को उसे नौकरी से हटा दिया गया, जिसके बाद 19 फरवरी को डीसी से मिला तो दोबारा ड्यूटी पर ले लिया। पिछले 6 माह से ड्यूटी दे रहा हूं, लेकिन आज तक कोई वेतन नहीं मिला। रजिस्टर में लगातार हाजिरी लगा रहा हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जनवरी 2024 में एचकेआरएन में भी नाम है दर्ज विजय कुमार ने बताया कि उसे जनवरी 2024 में एचकेआरएन में भी शामिल करते हुए नाम दर्ज किया गया, लेकिन उसके माध्यम से भी कोई वेतन नहीं मिला। अधिकारी ड्यूटी तो करवा रहे हैं, लेकिन वेतन नहीं दे रहे। शिकायत करने पर कोई सुनने वाला नहीं है। कोर्ट से जीत चुका केस, लेकिन नहीं मिल रहा लाभ विजय कुमार ने बताया कि उसने कोर्ट में केस भी किया था, जो वह जीत गया था। कोर्ट ने विभाग को 3 लाख 83 हजार 321 रुपए मुआवजे के रूप में देने के निर्देश दिए हुए है, लेकिन वो पैसा भी आज तक नहीं मिला है। घर का गुजारा भी मुश्किल से चल रहा है। विभाग उसे तिल तिल मरने पर विवश कर दिया है। विजय कुमार का काम हो जाएगा डीसी धर्मेंद्र सिंह ने विजय कुमार को आश्वासन दिया कि उसका काम हो जाएगा। डीसी ने तुरंत एक्सईएन को मामले में संज्ञान लेते हुए विजय के वेतन का भुगतान करने और नौकरी बहाल करने के निर्देश दिए। डीसी से बाद में विजय अकेले में मिला तो डीसी ने कहा कि उसका काम हो गया है और उसके पास मैसेज भी आ जाएगा।
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के जगतपुर उमरिया गांव में भाई-भाई के बीच पैसों के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोमवार शाम को राहुल सिंह ने अपने भाई राजकुमार सिंह से शराब पीने के लिए 1500 रुपये मांगे। राजकुमार ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई। बड़े भाई राजेश सिंह (35) ने दोनों को समझाने की कोशिश की। राहुल सिंह को गुस्सा आ गया। उसने चाकू निकाला और राजेश सिंह पर कई वार कर दिए। राजेश को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। परिजन तुरंत राजेश को निजी वाहन से बड़वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उनका इलाज चल रहा है। बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया कि राजेश सिंह की शिकायत पर आरोपी राहुल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
कुएं में नहाने के दौरान रस्सी टूटी:16 साल के किशोर की डूबकर मौत, दोस्तों के साथ नहा रहा था
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के गुंगरीपुरा गांव में सोमवार शाम एक हादसा हुआ। गांव के 16 वर्षीय आर्यन रावत अपने दोस्तों के साथ कुएं में नहा रहा था। वह रस्सी के सहारे कुएं में उतर रहा था। इसी दौरान अचानक रस्सी टूट गई। आर्यन गहरे पानी में गिर गया। मौके पर मौजूद दोस्तों ने मदद के लिए आवाज लगाई। आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने आर्यन को कुएं से बाहर निकाला। परिजन तुरंत उसे जिला मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक आर्यन दिनेश रावत का पुत्र था।
बालाघाट में सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को पदोन्नति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महासंघ के जिलाध्यक्ष पी.सी. चौहान ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से वे अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। पंजीयक के आदेश के बावजूद सहायक प्रबंधकों को प्रबंधक नहीं बनाया जा रहा है। नियम के अनुसार 60 प्रतिशत समिति कर्मचारियों को प्रबंधक बनाया जाना चाहिए। प्रबंधकों की कमी के कारण एक प्रबंधक को चार-चार समितियों का प्रभार संभालना पड़ रहा है। समिति के विक्रेताओं को 3 हजार रुपए मानदेय दिए जाने के आदेश के बावजूद यह राशि नहीं दी जा रही है। इसके अलावा, धान उपार्जन के दौरान 1541 किसानों को भुगतान नहीं किया गया। समितियों से 6 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दिलाई गई, लेकिन अभी तक किसानों को भुगतान नहीं हुआ है। चौहान ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे भोपाल में मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे और त्यागपत्र जैसे कठोर कदम उठाएंगे।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कुछ मंत्रियों को हटाकर पार्टी संगठन में लेने के संकेत दिए हैं। मदन राठौड़ ने कहा- हम तो कई मंत्रियों को भी संगठन में लेने की सोच रहे हैं। हमारे यहां से भी कई जा सकते हैं, उधर से भी हम ले सकते हैं। हमारे यहां संगठन सर्वोपरि है। संगठन सत्ता बनाता है, इसलिए सत्ता में जिसकी जरूरत होगी, उसको सत्ता में भेजेंगे। हमारे यहां तो सिपाही हैं। हमारा कार्यकर्ता सिपाही है, कहीं भी भेजो वहां काम करेगा। कुछ मंत्रियों को हटाकर संगठन में लेने और संगठन पदाधिकारियों को सरकार में लेने की तैयारी के सवाल पर राठौड़ ने कहा- क्यों नहीं, सिपाही को किस मोर्चे पर भेजना है। यह तो संगठन तय करेगा। किस मोर्चे पर वह फिट होता है। यह तो संगठन तय करेगा। लेकिन यह सब काम आवश्यकता होने पर करेंगे। कब करेंगे यह आपको बता देंगे। मदन राठौड़ के बयान के सियासी मायने, कई मंत्रियों को हटाने के संकेतबीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान की सियासी हलकों में चर्चा हो रही है। राठौड़ के इस बयान को कुछ मंत्रियों को हटाने से जोड़कर देखा जा रहा है। मंत्रियों को संगठन में पद देने के बयान से यह साफ है कि जब भी मंत्रिमंडल फेरबदल होगा, कई मंत्रियों को हटाकर उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। उधर, संगठन के कुछ पदाधिकारियों को सरकार में पद देने के भी संकेत हैं। मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजारभजनलाल सरकार में लंबे समय से मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। बीजेपी के जानकार सूत्रों का दावा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर फैसला होने के बाद ही राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल होने के आसार हैं। लंबे समय से प्रदेश कार्यकारिणी भी अटकी हुई है। बीजेपी में नई प्रदेश कार्यकारिणी का भी लंबे समय से इंतजार है।
बरेली के भोजीपुरा ब्लॉक के महेशपुर शिवसिंह गांव की एक गौशाला में 4 दिनों में 10 गौवंशों की मौत हो चुकी है। इसका पता उस समय चला, जब गौरक्षा मिशन यूपी के सदस्यों और ग्राम प्रधान ने गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां जगह-जगह कमजोर, बीमार और मरी हुई गायें दिखाई दीं। जैसे ही इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, प्रशासन एक्शन में आया। मौके का निरीक्षण किया। व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान और संगठन ने लगाए गंभीर आरोप गांव की इस गौशाला की देखरेख श्री हरि गोपाल ट्रस्ट करता है। ग्राम प्रधान चौधरी प्रेमजीत सिंह के अनुसार, उन्हें ग्रामीणों से कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गौशाला में गायों को सही तरीके से चारा और पानी नहीं दिया जा रहा। इसी बात की पुष्टि के लिए उन्होंने गौ रक्षा मिशन यूपी के सदस्य और हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष हिमांशु पटेल के साथ अचानक निरीक्षण किया। हिमांशु पटेल बोले- गौशाला की हालत खराब हिमांशु पटेल ने बताया, “जब हम गौशाला पहुंचे तो वहां का नजारा दिल दहला देने वाला था। कई गायें कमजोर और बीमार हालत में तड़प रही थीं। कुछ गायें तो भूख और प्यास से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं। वहीं कई गौवंश मृत पड़े थे। यह सब देखकर तुरंत अधिकारियों को शिकायत की गई।” वहीं ग्राम प्रधान चौधरी प्रेमजीत सिंह का कहना है कि गौशाला के लिए सरकारी स्तर से चारा और अनाज की व्यवस्था की जाती है, लेकिन उसका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रस्ट के जिम्मेदार लोग लापरवाही बरत रहे हैं और पशुओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लोग बोले- चारे की कमी से गायों की हालत बिगड़ी स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये मौतें अचानक नहीं हुईं बल्कि लंबे समय से गौशाला में अव्यवस्था का माहौल था। पानी और चारे की कमी से गायों की हालत लगातार बिगड़ रही थी। बरसात के मौसम में गीली और गंदी जगह पर पड़े रहने से कई पशुओं में संक्रमण फैल गया। लेकिन इस ओर न तो गौशाला संचालक ने ध्यान दिया और न ही समय पर कोई चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। निरीक्षण में मिलीं 3 मृत गायें शिकायत के बाद सोमवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम भोजीपुरा प्रमोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) मनमोहन पांडे और ब्लॉक के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे। निरीक्षण के दौरान गौशाला में तीन गायें मृत पाई गईं।इनका मौके पर ही अंतिम संस्कार कराया गया। अफसरों ने गौशाला की बदहाल हालत देखकर श्री हरि गोपाल ट्रस्ट के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि अब से किसी भी स्थिति में गायों के चारे, पानी और साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम प्रमोद कुमार ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को आदेश दिया कि गौशाला में तुरंत साफ-सफाई कराई जाए, बीमार गायों का इलाज शुरू हो और चारे की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो। सीवीओ ने कहा कि पशुओं के लिए चिकित्सकीय टीम नियमित तौर पर वहां पहुंचेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी। स्थानीय निवासी रोहितानंद शास्त्री का कहना है कि गौशाला में लगातार गौवंश की मौतें हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। उनके अनुसार, केवल चार दिनों में 10 गौवंश की मौत हो चुकी है, जो गंभीर लापरवाही का संकेत है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इन मौतों की जानकारी को छिपाने की कोशिश क्यों की जा रही है। रोहितानंद की मांग है कि प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप करे, गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करे और विस्तृत जांच कर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। जांच रिपोर्ट के बाद होगी कड़ी कार्रवाई यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गौ-प्रेमी के रूप में जाना जाता है और बरेली से ही पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह हैं। इसके बावजूद जिले की एक गौशाला में भूख-प्यास से तड़पकर गायों की मौत होना प्रशासन और सरकार दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है। सीडीओ बोलीं- जांच के समिति का किया गठन मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) देवयानी ने बताया कि गौशाला में गौवंश की मौत की सूचना मिलने के बाद जांच समिति गठित की गई है। “सोमवार को एसडीएम और सीवीओ को मौके पर भेजा गया था। निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर ट्रस्ट की लापरवाही साबित होती है, तो उसे गौशाला संचालन का अधिकार वापस लेने और कानूनी कार्रवाई तक की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ट्रस्ट की जगह किसी जिम्मेदार संस्था को गौशाला की देखरेख सौंपी जाए गांव के कई लोगों का कहना है कि गौशाला में यह स्थिति नई नहीं है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ट्रस्ट की जगह किसी जिम्मेदार संस्था को गौशाला की देखरेख सौंपी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। ग्राम प्रधान ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस बार भी केवल चेतावनी देकर मामला रफा-दफा किया, तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। वहीं गौ रक्षा मिशन यूपी ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में व्यवस्था सुधरी नहीं तो वे जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। प्रशासन ने अगले 15 दिनों तक गौशाला की रोजाना मॉनिटरिंग का आदेश दिया है। बीमार गायों का इलाज करने के लिए पशु चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। चारे और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ट्रस्ट को निर्देश दिए गए है। ट्रस्ट संचालक बोले- ये बदनाम करने की साजिश गौशाला हरि गोपाल ट्रस्ट के संचालक बाबा जयदीप शास्त्री का कहना है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश हो रही है। उनका दावा है कि जिन गौवंशों की मौत हुई, वे पहले से ही बेहद कमजोर और गंभीर रूप से बीमार हालत में गौशाला में लाए गए थे। उन्होंने कहा कि गौशाला में किसी भी चीज की कमी नहीं है, गायों को समय से चारा और पानी दिया जा रहा है, और उनकी देखभाल के लिए पर्याप्त इंतजाम मौजूद हैं। उनका आरोप है कि कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ और राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।
जींद जिले के जुलाना की नगर पालिका में सोमवार को पार्षदों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। नगरपालिका चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वार्ड 2 की पार्षद कविता और वार्ड 4 के पार्षद मोनू को सर्वसम्मति से वित्तीय एवं अनुबंध कमेटी का सदस्य चुना गया। इस अवसर पर अधिकारियों और पार्षदों द्वारा शहर के विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। वित्तीय कमेटी में कुल 6 सदस्य इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. जांगड़ा ने बताया कि वित्तीय कमेटी में कुल 6 सदस्य होते हैं। इनमें नगरपालिका प्रधान, उप प्रधान, नगरपालिका सचिव, नगरपालिका इंजीनियर और दो चुने हुए सदस्य शामिल हैं। दो नए सदस्यों के चयन के साथ अब कमेटी का गठन पूरा हो गया है। बैठक में ये रहे शामिल उन्होंने कहा कि कमेटी के पूर्ण गठन से जुलाना के विकास कार्यों में तेजी आएगी। जनता की समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सकेगा। बैठक में उप प्रधान पवन सैनी समेत राजू, जितेंद्र, राहुल और संदीप सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे।
आगर मालवा के संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को दो कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत पचौरा के सचिव बाबूलाल गुर्जर और आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत नूर मोहम्मद के बीच विवाद हुआ। घटना उस समय हुई जब सचिव, पचौरा के सरपंच के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे थे। ज्ञापन देने की प्रक्रिया के दौरान दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों कर्मचारी आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। धक्का-मुक्की में एक कर्मचारी की बाइक भी गिर गई। मौके पर मौजूद सचिव और सहायक सचिव संघ के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सचिव बाबूलाल गुर्जर, नूर मोहम्मद को मारते हुए दिख रहे हैं। सरकारी कार्यालय में हुई इस घटना से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई है। आगे कार्रवाई की जा सकती है।
बारिश के मौसम में कला की नई बौछार लेकर आई कलानेरी आर्ट गैलरी में सोमवार से पेंटिंग प्रदर्शनी ‘मानसून वाइब्स’ का शुभारंभ हुआ। दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि रजनीश परदल, विशिष्ट अतिथि सुधीर माथुर और सुधीर जैन गोधा ने किया। देशभर से आए 21 कलाकारों की 75 से अधिक कलाकृतियां इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई हैं, जो बिक्री के लिए भी उपलब्ध रहेंगी। इनमें एब्स्ट्रेक्ट आर्ट, रियलिस्टिक, सेमी-रियलिस्टिक वर्क, लैंडस्केप, वाइल्डलाइफ और पोट्रेट्स जैसी विविध शैलियों की पेंटिंग्स शामिल हैं। प्रदर्शनी में इंदौर के राजेंद्र भाटिया, अहमदाबाद के सिद्धार्थ पटेल और अदिति जैमिनी, जयपुर की निक्की शर्मा और नीलम जैन, मुंबई के सूरज पटेल और प्रतीक पांचाल, सवाई माधोपुर के विजय कलोल और श्री सुभाष सहित कई कलाकारों के कार्य लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इंदौर के राजेंद्र भाटिया ने ह्यूमन फिगर में इंप्रेस्टो तकनीक से शानदार पोट्रेट्स बनाए हैं और वे दो दिन स्टूडेंट्स के साथ वर्कशॉप भी करेंगे। अहमदाबाद के सिद्धार्थ पटेल एब्सट्रेक्ट आर्ट में अपनी विशेष पहचान रखते हैं और जयपुर में एक दिन का वर्कशॉप भी लेंगे। जयपुर की नीलम जैन ने लैंडस्केप पेंटिंग्स में अद्भुत कला दिखाई है, जबकि निक्की शर्मा ने न्यू मीडियम का प्रयोग कर अपनी पेंटिंग्स को खास अंदाज में पेश किया है। गैलरी की ओनर सौम्या विजय शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी मानसून से लेकर फेस्टिव सीजन की शुरुआत तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी और खरीदी के लिए भी उपलब्ध होगी। कला प्रेमियों के लिए ‘मानसून वाइब्स’ प्रदर्शनी 26 सितंबर 2025 तक कलानेरी आर्ट गैलरी में जारी रहेगी।
बीजापुर जिले के चार ब्लॉक में स्थित 26 पोटा केबिन में करीब 1 रुपए का सामान बिना रेट वाले कोटेशन पर सप्लाई किया गया। अधीक्षकों को यह तक नहीं पता कि सामान की सप्लाई किस फर्म ने की है। पोटा केबिन आश्रम तारलागुड़ा 50 सीटर स्वीकृत है लेकिन अभी वहां महज 15-18 छात्र ही मौजूद हैं। अधीक्षक सदानंदम अट्टम ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति कम ही रहती है। आजू-बाजू में बालिका और बालक पोटा केबिन आश्रम संचालित हैं। वहीं बालिका पोटा केबिन अधीक्षक शांता चिडेम ने बताया कि पोटा केबिन 40 सीटर स्वीकृत हैं। 30 छात्राओं की उपस्थिति है। पावती में रेट अंकित नहीं सदानंदम अट्टम ने बताया कि जनवरी फरवरी माह में सामाग्री संस्था में आया था। सामग्री के साथ पावती भी आया था। पावती में रेट अंकित नहीं था। जिला कार्यालय से कहा गया कि सील सिग्नेचर करके संबंधित वाहन चालक को दे दो। उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए हमने दे दिया। इसके पहले भी सालों से सामान ऐसे ही आता रहा और हम हस्ताक्षर करके पावती देते रहे हैं। पोटा केबिन में आवश्यक सामान की मांग के बावजूद हमें जरूरत की सामग्री नहीं उपलब्ध होती थी। जो आया उसी में एडजस्ट करना पड़ता है। हमें दोषी करार दिया जा रहा उन्होंने कहा कि अभी जो सामान आया है, उसमें फिनायल- 248 लीटर, ब्रश, पोंछा, हारपिक, 55 इंच एलईडी टीवी, ऑफिसर्स चेयर, प्लास्टिक चेयर सहित कुल 30 आइटम्स हैं। अब जांच हो रही है, हर साल की तरह इस साल भी हमें पावती भेजी गई, हमने हस्ताक्षर करके दे दिया। अब जांच हो रही है। हमें दोषी करार दिया जा रहा है। हॉस्टल में सालों से कच्चे शेड में भोजन बनाया जाता था, वहां तत्कालीन एडीपीओ पुरुषोत्तम चंद्राकर ने शीट का शेड बनवा दिया। करीब 25 हजार की लागत से बनी शेड की राशि भी उन्हीं के दुकानदार को दी गई। अब बच्चों के लिए भोजन उसी शेड में बनता है। समस्याओं की शिकायत, लेकिन हल नहीं अधीक्षिका शांता चिड़ेम ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी समान आया पावती आया। हमने हस्ताक्षर करके दे दिया। लेकिन संबंधित फर्म की ओर से बिल हमने नहीं मिल पाया था। हॉस्टल बिल्डिंग में खिड़कियां, दरवाजे टूटे हैं। बारिश में हॉस्टल कैंपस तालाब बन जाता है। लाइट नहीं रहने से छात्राओं को नहाने दूसरे हॉस्टल जाना पड़ता है। कई समस्याएं हैं, जिससे जिला अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन हल नहीं निकला। लिपिकों ने कॉल करके पावती में साइन करवाया हाईस्कूल पोटा केबिन बालक छात्रावास के अधीक्षक जयंत कसोजी ने बताया कि कौन से फर्म से सामान आया, उसकी जानकारी नहीं है। समान आया, पावती आया उसके आधार पर हमने पावती में सील साइन करके दे दिया। जिला कार्यालय में बैठे एडीपीओ, प्रोग्रामर और लिपिकों ने कॉल करके पावती में साइन करवाया। सालों से यही प्रक्रिया चल रही है। मार्च में हमारे पोटा केबिन से भी भुगतान किया गया है। टीवी, झाड़ू पोंछा, फिनायल चेयर और बाकी सामग्री हमारे यहां भेजा गया था। अधीक्षकों के मुताबिक, जनवरी 2025 में जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद थे और एडीपीओ एमवी राव थे। उन्हीं के कार्यकाल में भंडार कार्य नियमों को तिलांजलि देते निविदा प्रक्रिया का पालन किए बिना और अधीक्षकों के मांगपत्रों को दरकिनार करके दंतेवाड़ा की फर्म से सप्लाई करवाया गया। पूरी प्रक्रिया जांच के दायरे में है।
बुरहानपुर में हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान के तहत जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर एक बाइक रैली निकाली। यह रैली सोमवार शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट से शुरू हुई और शहर के कई इलाकों में गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को दिलाई शपथकलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी आशुतोष बागरी ने बुलेट बाइक पर सवार होकर रैली का नेतृत्व किया। इस दौरान दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। जिससे लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता का संदेश भी गया। रैली शुरू होने से पहले कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तिरंगा लगाने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। 2 अगस्त से चल रहा अभियानकलेक्टर ने बताया कि यह जागरूकता अभियान 2 अगस्त से चल रहा है। इसके तहत स्कूलों में भाषण, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताएं कराई गई हैं। रैली बाजार के बड़े-बड़े स्थानों से होकर गुजरी, जिससे लोगों में देशभक्ति और सफाई के प्रति जागरूकता फैले। यह अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा। इस मौके पर एडीएम वीर सिंह चौहान, एसडीएम अजमेर सिंह गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पाटीदार, थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। रैली के दौरान की तस्वीरें
हिसार जिले के हांसी में ट्रैफिक पुलिस हांसी ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक पिकअप वाहन का 32 हजार का चालान कर उसे जब्त किया। यह कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस की नियमित चेकिंग के दौरान की गई। लघु सचिवालय के सामने चलाया अभियान ट्रैफिक पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर को लघु सचिवालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक पिकअप को कागजात जांच के लिए रोका गया। वाहन ड्राइवर के मुंह से शराब की गंध आ रही थी और उसके पास वाहन के आवश्यक कागजात भी मौजूद नहीं थे। जांच में कागजात भी नहीं मिले जांच में पुष्टि होने पर ड्रिंक एंड ड्राइव के साथ बिना कागजात वाहन चलाने के चलते 32 हजार का चालान किया गया और पिकअप को इंपाउंड कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। ड्रिंक एंड ड्राइव न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह खुद की और दूसरों की जान के लिए गंभीर खतरा है। पुलिस की जनता से अपील उन्होंने आमजन से अपील की, कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए जिम्मेदार नागरिक बनें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। जिसके चलते जिला पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी जारी रखे हुए है।
रेलवे स्टेशन के बाहर थड़ी (दुकान) लगाने वाले युवक को पुलिस ने डंडे से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि दुकान पर आए युवकों ने पुलिस की पेट्रोलिंग जीप से फोन चार्ज करने की बात पर मारपीट की शिकायत की थी। इस पर बिना कुछ पूछे ASI अंदर घुस आए और दुकानदार को डंडे से पीटा। इसके बाद थाने ले गए और अगले दिन सुबह छोड़ा। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला झुंझुनूं के कोतवाली थाना इलाके के रेलवे स्टेशन के बाहर 2 अगस्त देर रात का है। घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया। झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा- मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है। वीडियो की जांच की जाएगी। जो भी दोषी साबित होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। 3 PHOTOS में देखिए ASI ने कैसे बरसाए डंडे... मोबाइल चार्ज करने से मना किया तो शिकायत कीपीड़ित दुकानदार नाहर सिंह पुत्र मंगलाराम सैनिक नगर में रहता है। उसने बताया कि वह झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के बाहर प्रणव फूड नाम से दुकान चलाता है। नाहर सिंह ने आरोप लगाया कि कोतवाली थाने के ASI ओमप्रकाश ने उसे दुकान में घुसकर पीटा। करीब 50 बार डंडे मारे। उसने बताया- 2 अगस्त को रात 1 बजे दो युवक मोबाइल चार्ज करने के लिए दुकान में आए। उन्होंने थोड़ी देर फोन चार्ज लगाने की इजाजत मांगी। 10 मिनट चार्ज लगाने के बाद मैंने युवकों से मोबाइल फोन हटा देने को कहा। इसके बाद दोनों युवक दुकान से बाहर चले गए। उसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी वहां से गुजरी तो युवकों ने कोतवाली थाने के ASI ओमप्रकाश से मारपीट करने की झूठी शिकायत कर दी। 50 से ज्यादा डंडे मारेनाहर सिंह का आरोप है कि पुलिस वाले नशे में थे। ASI ओमप्रकाश दुकान में घुस आए। बिना कोई पूछताछ किए हाथ में डंडा लेकर उन पर टूट पड़े। करीब 50 से ज्यादा डंडे मारे। खुद को बचाने के लिए मैंने दुकान में रखी स्टूल का सहारा लिया, जो मारपीट के दौरान टूट गई। नाहर सिंह के अनुसार, करीब 10 मिनट तक यह मारपीट चलती रही। बाद में कोतवाली की दूसरी गाड़ी मौके पर बुलाई गई और मुझे जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया। इस दौरान दुकान खुली रह गई। जिस युवक को दुकान से निकाला था, उसने मेरा मोबाइल और चार्जर चोरी कर लिया। डर के कारण मामला दर्ज नहीं करवाया नाहर सिंह ने बताया- थाने में रात भर रखने के बाद अगले दिन शाम को मुझे छोड़ दिया गया। लेकिन इस बीच मुझ पर धारा 151 के तहत बंद करने की कार्रवाई की गई। नाहर सिंह का कहना है कि डर के माहौल और पुलिस के दबाव के चलते मैंने कोतवाली थाने में खुद के साथ हुई मारपीट का मामला दर्ज नहीं करवाया।
रतलाम के गांवों में सोयाबीन की फसल खराब हो गई। पहले अतिवृष्टि और अब बारिश की लंबी खेंच से किसान परेशान है। फसलों पर येलो मोजेक वायरस के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है। सोमवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले खराब सोयाबीन की फसल हाथों में लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी कर खराब फसलों के मुआवजा देने की मांग की। सीएम डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्राची हरित को सौंपा। जिले के पिपलौदा, सैलाना, रतलाम, जावरा, आलोट में किसानो के द्वारा खरीफ सीजन में बोई हुई सोयाबीन की फसल किसी क्षेत्र में पहले अतिवृष्टि (बोवनी के समय) के समय खराब हुई। अब फसलों में येलो मोजेक वायरस के कारण भारी नुकसान हुआ है। कई जगह तो किसानों ने खेतों में खराब फसल पर ट्रेक्टर भी चला दिया है। बोवनी के बाद किसानों के द्वारा खरपतवार नियंत्रण के लिए दवाओं का प्रयोग किया, जिसमें कई क्षेत्रों में नकली दवाओं के कारण फसलो में भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष ललित पालीवाल समेत किसान मौजूद रहे। नकली बीज के कारण नुकसानकिसानों ने ज्ञापन में बताया नकली बीज एवं दवाओं के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि एवं कम बारीश भी मुख्य कारणों में से एक है। येलो मोजेक वायरस के कारण फसल खराब होना हो गई है। ग्राम धनेसरा, पंचेवा, हतनारा, बोदिना, नांदलेटा व अन्य कई गांवो में सोयाबीन की फसल खराब खरपतवार नाशक के कारण नष्ट हुई है। इसकी पूर्ण जांच करवा कर दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए। कृषि विभाग के सुस्त रवैये से किसानों को हो रहा है। किसानों को मुआवजा दिया जाए।
अजमेर के किशनगढ़ में भाजपा नेता ने ही पत्नी की गला काटकर हत्या की थी। आरोपी ने हत्या की प्लानिंग 5 से 6 दिन पहले ही कर ली थी। उसने लूट और मारपीट की कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन 3 वजह से पकड़ा गया। इसमें सबसे बड़ी वजह थी कि लूटपाट की घटना के बाद भी उसे कोई चोट नहीं लगी। पुलिस ने पूछताछ की तो बताया- पत्नी से संबंध अच्छे थे। वहीं, बदमाश लूटने आए थे तो मंगलसूत्र क्यों छोड़ गए। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी रोहित सैनी के साथ रवि मेघवाल को गिरफ्तार किया है, जबकि 1 नाबालिग को डिटेन किया है। सबसे पहले जानिए क्या खुलासा हुआएसपी वंदिता राणा ने बताया- किशनगढ़ के उदयपुर कलां के रहने वाले रोहित सैनी (35) का किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस कारण उसकी पत्नी संजू सैनी (32) से अनबन रहती थी। संजू को रास्ते से हटाने के लिए रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाया। रोहित पत्नी के साथ रक्षाबंधन पर ससुराल रलावता गांव गया था। रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे दोनों ससुराल से लौट रहे थे। किशनगढ़ के हाथी खान से सिलोरा की ओर जाने वाली रोड पर रोहित के साथी रवि और एक नाबालिग पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही रोहित तय की हुई जगह पर पहुंचा, रवि और नाबालिग के साथ मिलकर उसने संजू की हत्या कर दी। आगे पढ़िए तीन कारण, जिनसे आरोपी पकड़ा गया... पहला कारण-: पति के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिलेआरोपी रोहित सैनी ने पुलिस को बताया था कि दो युवक आए। पत्नी और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने जब पति का मेडिकल कराया तो पति के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। इस पर पुलिस को पति पर शक हुआ। पुलिस का मानना था कि जब मारपीट हुई तो चोट के निशान भी होने चाहिए थे। दूसरा कारण-: लूट के लिए आए तो मंगलसूत्र क्यों छोड़ गएरोहित ने पुलिस को बताया था- दोनों आरोपी लूट के इरादे से आए थे। मारपीट कर पत्नी के कानों से दो झुमके तोड़े और नकदी ले गए। पुलिस को शक तब हुआ, जब महिला के गले में मंगलसूत्र देखा। पुलिस का मानना था कि अगर आरोपी लूट के इरादे से वारदात अंजाम देते तो मंगलसूत्र भी लेकर जाते। बदमाश गले में सोने का मंगलसूत्र क्यों छोड़कर गए। तीसरा कारण-: घर पर चल रही थी आपसी कलहआरोपी ने पुलिस को बताया था- पत्नी से उसका कोई विवाद नहीं था। दोनों के संबंध काफी अच्छे थे। उसने पत्नी से झगड़े की भी जानकारी नहीं दी। पुलिस ने पति का बैकग्राउंड पता किया तो सामने आया कि रोहित के अवैध संबंध है। इसे लेकर दोनों में कई महीनों से झगड़ा हो रहा था। पिछले 10 दिनों से दोनों में झगड़ा बढ़ गया था। आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में ऐसी कोई कलह की बात नहीं बताई। आरोपी पति लगातार पुलिस को अलग-अलग बयान देकर गुमराह कर रहा था। ऐसे में पुलिस को उस पर शक था। पूछताछ में जुर्म कबूल कियाएसपी वंदिता राणा ने बताया- 10 अगस्त को हत्या की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि यह घटना बनाई गई है। पति के शरीर पर कोई भी चोट नहीं थी। शारीरिक स्वरूप से बिल्कुल ठीक था। दोनों पति-पत्नी में कुछ समय से झगड़ा चल रहा था। पंचायत तक बैठ चुकी थी। परिवार ने इसके बारे में बताया और शंका जाहिर की थी। पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। एसपी ने बताया- आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा था कि वह घर जा रहे थे। तभी रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और सामान लूट कर चले गए। जांच की तो घटनास्थल और घटना दोनों में मैच नहीं हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर पति ने सच कबूल कर लिया। उसने बताया- उसने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी। राखी वाले दिन भी मर्डर करने की प्लानिंग थी, लेकिन उस समय सफलता प्राप्त नहीं हुई। एसपी ने बताया- पति रोहित का लंबे समय से अफेयर चल रहा था। कुछ दिनों पहले ही प्लानिंग कर अपने दो साथियों के साथ हत्या को अंजाम दिया। लूट की कहानी बनाने के लिए आरोपी महिला के कानों से झुमके तोड़ कर ले गए थे। इसकी रिकवरी भी जल्द की जाएगी। 5 दिन पहले ही की थी प्लानिंगपुलिस की जांच में सामने आया कि परेशान होकर आरोपी पति ने 5 दिन पहले ही अपने 2 दोस्तों के साथ हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी। दोनों दोस्त मोबाइल का उपयोग नहीं करते थे, इसलिए साथ लिया। ताकि उनकी लोकेशन या डिटेल पुलिस तक नहीं पहुंच सके। राखी वाले दिन ससुराल जाते समय प्लान सक्सेस नहीं हो सका था। इसके बाद आरोपी पति ने ससुराल से लौटने के दौरान हत्या करने की प्लानिंग की। घटना से एक दिन पहले इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से कैंची और चाकू भी खरीद लिया। दोस्तों को 2 घंटे पहले घटनास्थल पर छोड़ाघटना वाले दिन (10 अगस्त) आरोपी ने अपने दो दोस्तों को घर से उठाया और घटना वाली जगह पर छोड़ दिया। उसने घटनास्थल पर 2 घंटे तक समय बिताने के लिए कहा था। आरोपी पति अपनी पत्नी को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा। प्लानिंग के अनुसार घबराते हुए अपनी गाड़ी को गिरा दिया। आरोपी ने ऐसा क्रिएट किया जैसे कि बदमाशों ने उसकी गाड़ी को गिराया। इसके बाद आरोपी पति और एक अन्य आरोपी ने मिलकर चाकू से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी और प्लानिंग के अनुसार दोनों आरोपी कान के झुमके लेकर भाग गए। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि जिस महिला की हत्या हुई उसके कुछ पैसे लेकर दोनों आरोपी फरार हो गए। उन्हीं पैसों से उन्होंने अपने कपड़े और अन्य खरीदारी की थी। बाद में पुष्कर घूमने निकल गए। पति के पूछताछ के बाद दोनों को अलग-अलग जगह से पकड़ लिया। हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.. अजमेर का भाजपा नेता ही निकला पत्नी का हत्यारा:दूसरी महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग; बार-बार बदलते बयानों से पुलिस को शक हुआ अजमेर में भाजपा नेता की पत्नी की गला रेतकर हत्या:रक्षाबंधन मनाकर ससुराल से लौट रहे थे, ज्वेलरी लूटने के बाद मारपीट, फिर मर्डर
जालौन में कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार और उनके पुत्र बसपा के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज के स्कूल में कार्यरत कर्मचारी जितेंद्र अहिरवार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई थी। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इसका सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मामला कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम घमूरी का है। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के शरीर पर पांच गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। जिसमें दोनों आंखों, जबड़े, सिर और छाती पर चोट मिले है। मौत का कारण शॉक एंड हेमरेज एंटी मोटॉम इंजरी बताया गया है। कार से लाकर अस्पताल छोड़कर भागे आरोपी शनिवार रात कुछ कार सवार अज्ञात लोग, मरणासन्न हालत में जितेंद्र को कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़कर भाग गए। जाते समय उन्होंने बताया कि वह सड़क हादसे में घायल हुआ है। इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम पांच सदस्यीय पैनल और वीडियोग्राफी टीम की मौजूदगी में किया गया। जितेंद्र स्कूल की देखरेख का करते थे काम मृतक जितेंद्र कुमार अहिरवार के बेटे शैलेंद्र ने बताया कि उनके पिता पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार की विद्या देवी इंटर कॉलेज घमूरी में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में स्कूल के भवन की देख रेख काम करते थे।साथ ही स्कूल के भवन की चाबियां भी पिता के पास रहती थी। इसके अलावा वह विकासखंड की अलग अलग ग्रामसभा के प्रधानों के लेखा जोखा का काम देखते थे। शैलेंद्र ने बताया कि शनिवार को उनके पिता जितेंद्र के पास पूर्व विधायक रामप्रकाश ने कॉल आई थी। किसी बात पर उन्होंने पिता के साथ गाली गलौच की। इतना ही नहीं उन्हें अपने कोंच के जवाहर नगर बस स्टैंड के पास बने आवास पर बुलाया। वहीं कुछ देर बाद पूर्व विधायक रामप्रसाद के पुत्र पूर्व विधायक अजय कुमार के बेटे निक्की का फोन आया। जिसने भी पिता के साथ गाली गलौज की। जिसके बाद पिता को पूर्व विधायक ने घर पर बुलाया। जहां उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। फिर उन्हें मरणासन्न हालत में कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़कर भाग गए। शैलेंद्र ने कहा कि पिता कुछ बातों को घर परिवार के साथ शेयर नहीं करते थे। लेकिन उनके साथ कुछ दिनों से गलत व्यवहार किया जा रहा था। उन्हें यह पता नहीं की किस बात को लेकर उनके पिता की हत्या की गई है। शैलेंद्र ने कहा कि उन्हें इस मामले में न्याय चाहिए। पूर्व विधायकों और परिजनों पर केस रविवार को मृतक के बेटे नितिन कुमार ने कोंच कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार, बसपा के पूर्व विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज, अजय के बेटे अमन सिंह उर्फ निक्की, राजा और अमित, तथा एक अज्ञात व्यक्ति को हत्या का आरोपी बनाया गया। नितिन ने बताया—अस्पताल पहुंचने से पहले किसी ने पिता के मोबाइल से कॉल कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुटी, 5 संदिग्ध हिरासत में सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि तहरीर में घटनास्थल स्पष्ट न होने से जांच में दिक्कत आ रही है। लेकिन 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ रही है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार कोंच कोतवाली पहुंचकर मामले को लेकर पूछताछ किए। एसपी ने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी स्वतंत्रता दिवस और हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने दायित्व तय समय पर पूरा करें। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कीबैठक में विभागवार गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई, जिसमें साफ-सफाई, लाइटिंग, रंगोली, चित्रकला, मानव श्रृंखला, तिरंगा यात्रा, रैली, स्कूलों में प्रतियोगिताएं, पंचायतवार रैलियां और सार्वजनिक स्थलों पर वॉल पेंटिंग जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। विजेता स्कूलों को नगर पालिका द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि 13 अगस्त को पुलिस लाइन ग्राउंड में समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया जाएगा और 14-15 अगस्त को वीर सिंह पैलेस समेत सभी सरकारी भवनों पर तिरंगा थीम लाइटिंग की जाएगी। छात्रवृत्ति मामलों में देरी करने पर होगी कार्रवाई ई-ऑफिस लागू न करने वाले विभागों में वेतन कटौती की जाएगी और छात्रवृत्ति मामलों में देरी करने वाले अधिकारियों को सात दिन के भीतर खातों को सक्रिय करना होगा। तय समय में कार्य पूर्ण न करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी। खाद वितरण को लेकर अधिकारियों को निगरानी रखने के दिए निर्देशबैठक में किसानों और उपभोक्ताओं के हितों पर भी विशेष चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि खराब फसल का क्रॉप सर्वे प्राथमिकता से किया जाए और बीमा कंपनी से पात्र किसानों को लाभ दिलाया जाए। खाद वितरण पर कड़ी निगरानी रखी जाए और अधिक दाम वसूलने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी चेतावनीमहिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिया गया कि कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र न भेजने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निलंबित किया जाएगा और जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाया जाए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत निपटाने के निर्देश दिएसीएम हेल्पलाइन के लंबित मामलों को लेकर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि एल-1 स्तर पर लंबित सभी मामलों को 12-13 अगस्त तक निपटाया जाए, अन्यथा 16-17 अगस्त को अवकाश के दिनों में भी मुख्यालय पर रहकर इन्हें सुलझाना होगा। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को यह चेतावनी दी गई कि कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी में ढिलाई न बरते, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई तय है।
फरीदाबाद में 20 दिन से हत्यारे का नहीं सुराग:बुजुर्ग महिला के मर्डर का मामला, 50 लोगों से पूछताछ
फरीदाबाद जिले के सरूर पुर के सैनी मोहल्ले में 19 जुलाई को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला 20 दिन बाद भी सुलझ नहीं सका है। मृतका की पहचान 70 वर्षीय गिर्राजो के रूप में हुई है, जो कुंवरपाल की मां थी। हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है। दोनों हाथ तोड़े और गर्दन पर गहरे घाव पुलिस के अनुसार घटना वाली रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गए थे। इसी दौरान रात 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर गिर्राजो की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के दौरान महिला के दोनों हाथ तोड़ दिए गए और गर्दन पर गहरे घाव पाए गए। पुलिस को 4 घंटे बाद मिली थी सूचना मामले की सूचना पुलिस को वारदात के लगभग चार घंटे बाद मिली। शुरुआती जांच में पुलिस को शक परिचितों पर गया, लेकिन पूछताछ में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा। मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ, क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 और संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीमें कर रही हैं। अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जिनमें आसपास के लोग और किराएदार भी शामिल हैं। 10 सीसीटीवी खंगाल चुकी टीम पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे 10 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की, लेकिन घटना के समय इलाके में पावर कट होने के कारण कोई स्पष्ट रिकॉर्डिंग नहीं मिल पाई। क्राइम ब्रांच का मानना है कि हत्या आधी रात से सुबह 2 बजे के बीच हुई होगी। जल्द ही गिरफ्त में होंगे आरोपी-पुलिस मुजेसर थाना प्रभारी समेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार जांच में जुटी हैं, लेकिन अब तक कोई ऐसा सुराग नहीं मिला, जिससे हत्यारे तक पहुंचा जा सके। मामला इलाके में सनसनी का कारण बना हुआ है और लोग जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (आरयूएचएस) की ओर से की गई 1700 डॉक्टरों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज 1699 डॉक्टरों को ज्वाइनिंग दे दी। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने आज इन सभी 1699 डॉक्टरों को प्रदेश की अलग-अलग पीएचसी-सीएचसी में पोस्टिंग दी है। इन डॉक्टर्स की नियुक्ति के बाद अब प्रदेश में पीएचसी में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। साथ ही इनके नियुक्त होने से मरीजों को भी इलाज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया- मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में सरकार पिछले डेढ़ वर्ष में ही राजपत्रित और अराजपत्रित संवर्ग में करीब 24 हजार नियुक्तियां प्रदान कर चुकी है। करीब 26 हजार पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन है। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी नवचयनित डॉक्टरों को 26 अगस्त तक ज्वाइनिंग करना का समय दिया है। अगर 26 अगस्त तक बिना किसी कारण बताए कोई डॉक्टर ज्वाइनिंग नहीं देता है तो उसके नियुक्ति आदेश स्वत: निरस्त समझे जाएंगे।
सरपंच पर सहायक सचिव से मारपीट का आरोप:आगर मालवा जनपद पंचायत के सहायक सचिवों ने दी आंदोलन की चेतावनी
आगर मालवा जनपद पंचायत के सहायक सचिवों ने सोमवार को पचोरा ग्राम पंचायत के सरपंच बहादुर दायमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सहायक सचिवों ने सरपंच पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ा है मामला ज्ञापन में बताया गया है कि 9 अगस्त को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ग्रामीणों को ले जाने के लिए सचिव भूपेंद्र गवली और सहायक सचिव दिनेश राठौर की ड्यूटी लगाई गई थी। आरोप है कि सरपंच बहादुर दायमा ने लोगों को कार्यक्रम में नहीं भेजने का दबाव बनाया और सहायक सचिव दिनेश राठौर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। पहले भी हो चुकी ऐसी घटना सचिव संघ का कहना है कि सरपंच के द्वारा इस तरह की घटना पहली बार नहीं की गई है। इससे पहले भी सरपंच ने एक सहायक सचिव के साथ बदतमीजी की थी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकाया था। संघ ने बताया कि इन घटनाओं की शिकायतें पहले भी अधिकारियों को दी जा चुकी हैं। तीन दिन में कार्रवाई नहीं तो धरना संघ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सरपंच बहादुर दायमा के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो जिले के सभी सचिव और सहायक सचिव अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे। संघ ने स्पष्ट किया है कि इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
सीहोर में स्मार्ट मीटर को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को पार्षद आजम नेता के नेतृत्व में नागरिकों ने अनुविभागीय अधिकारी तन्मय वर्मा को ज्ञापन सौंपा और बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। निवासियों का कहना है कि विभाग के कर्मचारी बिना अनुमति घरों में प्रवेश कर रहे हैं। विरोध करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद से बिजली बिलों में अनुचित वृद्धि की शिकायतें भी सामने आई हैं। एक चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब मात्र 19 यूनिट खपत पर 2,800 रुपए का बिल भेजा गया। पार्षद आजम नेता ने बताया कि उनके वार्ड में जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने पुरुष सदस्य की अनुपस्थिति और महिलाओं के मना करने के बावजूद घर में घुसने की कोशिश की। विरोध करने वाले घरों को अगले ही दिन जुर्माना नोटिस थमा दिया गया, वह भी बिना लोड जांच और चोरी के सबूत के। नागरिकों ने इस मनमानी पर तुरंत रोक लगाने और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में ग्रामीण महिलाओं को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की राशि की गड़बड़ी ग्राम सचिव कर रहा है। जिसकी शिकायत लेकर लैलूंगा से रायगढ़ महिलां पहुंची। उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। लैलूंगा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आमापाली से ग्रामीण और महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां शिकायत करने वालों में शामिल राजकुमारी कोरवा ने बताया कि सचिव घासीराम चौहान ने महतारी वंदन योजना, वृद्धा पेंशन, पीएम किसान योजना और रोजगार आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि की गड़बड़ी कर रहा है। वह महिलाओं की जानकारी के बिना बैंक से राशि को निकाल रहा है और बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज भी सचिव ने अपने पास रख लिए हैं। राजकुमारी कोरवा ने बताया कि सचिव इन खातों से योजनाओं की राशि अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर लेता है। जिसके कारण इन योजनाओं का लाभ मिलने के बाद भी प्रभावितों को राशि नहीं मिल पा रहा है। दूसरी बार शिकायत करने पहुंचेपीड़ित महिला ने बताया कि वह इससे पहले भी कलेक्टर जनदर्शन में इस मामले की शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो सकी। जहां एक बार फिर से ग्रामीण महिलाएं एकजुट होकर शिकायत दर्ज कराने पहुंची। ग्रामीणों ने मामलें में ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कर सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह ध्वजारोहण करेंगे और बधाई संदेश का वाचन करेंगे। शहर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियां जारी है। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह सोमवार कार्यक्रम स्थल आरएपीटीसी ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नप अमित सिंह, अपर कलेक्टर रोशन राय, नगर निगम के अपर कमिश्नर अभय राजनगांवकर मनोज पाठक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी व्यवस्थाएं कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप समय सीमा में सुनिश्चित करें।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को सरगुजा जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। गृहमंत्री ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पुलिस तंत्र को अधिक प्रभावी, संवेदनशील और जवाबदेह बनाने के सख्त निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि पुलिसिंग ऐसी हो कि जनता में सम्मान हो और अपराधियों में खौफ। गृहमंत्री की अगुआई में भाजपा सरगुजा द्वारा तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। सरगुजा कोआर्डिनेशन सेंटर में आयोजित बैठक में गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस की लगातार गिरती साख को सुधारने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया। शर्मा ने मानव तस्करी, महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराध, अवैध हथियारों और शराब, ड्रग्स की तस्करी रोकने प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्कूलों और कॉलेजों में ड्रग-फ्री कैंपस अभियान चलाने, छात्रों में नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने का भी निर्देश दिया। सट्टा, चिटफंड कंपनियों पर कड़ाई होगी गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सट्टा एवं चिटफंड कंपनी व मादक पदार्थों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाएं। एनडीपीएस एक्ट के मामलों में एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन करें, ताकि अपराधियों को कठोर सजा मिल सके। चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को धनवापसी के लिए भी कार्रवाई तेज करें। गृहमंत्री ने लगातार हो रहे हादसों पर रोक लगाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने कहा। उन्होंने नेशनल हाईवे सहित मुख्यमार्गों में ब्लैक स्पॉट की पहचान करने, उनके सुधार व ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया। गृहमंत्री ने सभी एसपी से कहा कि वे स्कूल, कालेजों में भी जाएं। सामुदायिक पुलिसिंग बढ़ाए जाने की जरूरत है। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुआ, आईजी पीएचक्यू अजय यादव, आईजी सरगुजा दीपक झा सहित रेंज के सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। भाजपा की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए गृहमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा भाजपा सरगुजा के तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। भाजपा सरगुजा की तिरंगा यात्रा सर्किट हाउस से गांधी चौक तक निकाली गई। तिरंगा यात्रा में भाजपा के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। गृहमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। आने वाले छह माह में पुलिस की कार्यप्रणाली में परिवर्तन दिखेगा।
विदिशा में खरीफ फसलों को हुए नुकसान और खरपतवार नाशक दवाओं के प्रभाव को लेकर किसानों और विक्रेताओं के बीच तनाव बढ़ने लगा है। इसी को देखते हुए कीटनाशक, खाद एवं बीज विक्रेता संघ ने सोमवार को कलेक्टर अंशुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की। संघ के अध्यक्ष गोपालदास राठी ने बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में खरपतवार नाशक दवाओं से फसलों को नुकसान होने की शिकायतें आई हैं, जिसके बाद किसान दुकानदारों पर आरोप लगाते हैं और कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है। मुआवजे के लिए दबाव डाला जाता है, जबकि दुकानदार निर्माता नहीं, केवल बिक्री करते हैं। विक्रेताओं का कहना है कि दवा या बीज फेल होने पर वे किसानों का सहयोग करते हुए फसल की सैंपलिंग कराते हैं, कृषि विभाग से जांच करवाते हैं और कई बार दूसरे खेत में डेमो भी दिलवाते हैं। इसके बावजूद गुस्सा विक्रेताओं पर ही निकाला जाता है। संघ ने मांग की है कि ब्लॉकवार किसानों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाए, ताकि गुणवत्तायुक्त उत्पाद और सही सलाह समय पर मिल सके। विक्रेताओं ने बताया कि पिछले 15 दिनों से बारिश न होने के कारण खरपतवार नाशक दवा सही प्रभाव नहीं दिखा रही। इस दवा के असर के लिए पानी जरूरी है, अन्यथा इसका दुष्प्रभाव भी हो सकता है। जिले में करीब 450 खाद-बीज की दुकानें हैं। संघ का कहना है कि खराब रिजल्ट आने के बाद उन्होंने प्रशासन को कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई दुकानदारों पर हो रही है। जबकि रतलाम और देवास में इसी तरह के मामलों में दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। संघ ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।