दिल्ली और इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन अमेरिकी एंबेसी का बयान सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. इसी बयान के बाद अमेरिका पर भारत के खिलाफ दोहरा रवैया अपनाने के आरोप क्यों लगे. पूरी कहानी जानने के लिए ऊपर दी गई इमेज पर क्लिक करें.
रात का अंधेरा था। सड़क सुनसान थी। 8 लड़कों ने उसे घेर लिया, खूब पीटा और उसके सारे कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। उसके साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट किया गया। केवल इसलिए कि वह बेली डांसर है- और वह भी एक लड़का होकर। कुछ सालों बाद, आज जब वही लड़का मंच पर आता है, तो तालियां बजाते हैं। लेकिन उसका मन अब भी उन रातों में लौट जाता है, जब उसे तरह-तरह के ताने मिले, पीटा गया और उसके कपड़े फाड़े गए। जो कि उसकी पहचान मिटाने कोशिश थी। आज जब वह लड़का नाचता है, तो केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि अपने वजूद और अपनी पहचान के लिए भी। यही नहीं उसने एमबीए भी किया और डांसर होने के साथ-साथ इंफोसिस कंपनी में फाइनेंशियल एडवाइजर भी है। ब्लैकबोर्ड में इस बार पुरुष बेली डांसरों की स्याह कहानी। औरत कहकर इन डांसरों का मजाक उड़ाया गया। इनके साथ मारपीट की गई और इन्हें घर छोड़ना पड़ा। आज ये देश के चर्चित बेली डांसर हैं। मुंबई के रहने वाले राहुल गुप्ता इस समय हरियाणा के गुरुग्राम में रहते हैं। वह एक बेली डांसर हैं। यह डांस आमतौर पर महिलाएं करती हैं। इसमें डांसर्स अपनी कमर और पैरों की खास मूव करता है, जिससे दर्शक तालियां बजाने को मजबूर होते हैं। राहुल बताते हैं- ‘हां मैं बचपन से ही डांसर बनना चाहता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि बेली डांसर ही बनूंगा।' वह कहते हैं- ‘मैं जब पांच साल का था, तब कथक डांस शुरू किया। मेरी मां ने ही इसके लिए प्रेरित किया था। कथक सीखने के दौरान कई अलग-अलग डांस सीखे, लेकिन किसी में भी मजा नहीं आ रहा था। ऐसा महसूस होता कि मैं खुद से मिल नहीं पा रहा हूं। अपनी आत्मा नहीं ढूंढ़ पा रहा। मतलब डांस तो कर रहा था, लेकिन उससे दिल से कनेक्ट नहीं हो पा रहा था।’ ‘एक दिन टीवी पर पहली बार बेली डांस देखा। उसके बाद तो सब कुछ बदल गया। लगा कि इस डांस में कुछ अलग बात है। फिर इस डांस को आजमाना शुरू किया। इसको करते हुए ऐसा महसूस होता कि इसमें खास ग्रेस यानी खूबसूरती है। सच कहूं तो यही डांस मेरे अंदर की महिला वाली खूबसूरती को सामने लेकर आया। यह खूबसूरती और किसी डांस में नहीं आ पा रही थी।’ ‘लेकिन इसे सीखने के लिए मुझे कोई टीचर नहीं मिल रहा था। मैंने यूट्यूब और टीवी पर देख-देखकर इसे करना शुरू किया। इस दौरान मुझे एक टीचर मिल गए। उनके यहां एडमिशन लेने गया। मेरी मां भी साथ गईं। मैं खुशनसीब था कि मां साथ थीं। मां ने इस डांस को लेकर महिला-पुरुष की मानसिकता से ऊपर उठकर मेरा साथ दिया।’ राहुल आगे जोड़ते हैं- पापा को जब पता चला कि मैं बेली डांस करता हूं तो वो हैरान थे। उन्हें लगा कि लड़का होकर मैं लड़कियों की तरह कमर मटकाता हूं। हालांकि, अपने टीचर के पास मैंने लंबी ट्रेनिंग ली और एक प्रोफेशनल बेली डांसर बन गया। वह कहते हैं कि इस डांस की ट्रेनिंग दौरान लोग बहुत चिढ़ाते थे। कहते- तुम हिजड़े की तरह नाचते हो। 'गे', 'छक्का' हो। 'इम्पोस्टर' यानी 'बहुरूपिया' हो। तब उनसे कहता- आप लोग जिनका नाम ले रहे हों, क्या वे इंसान नहीं हैं? 'इस तरह मेरा बहुत मजाक उड़ाया जाता। कई बार तो ऐसा लगा कि जो कुछ कर रहा हूं वो पाप है। बहुत गंदा काम है। लोग मुझे स्वीकार ही नहीं कर रहे थे। एक बार तो मन बना लिया कि अब से बेली डांस नहीं करूंगा। कुछ दिन के लिए इसे बंद कर दिया। उस दौरान सोचा... अगर इसी तरह लोगों के कहने पर चीजों को छोड़ता रहा, तो अपनी जिंदगी में कुछ भी हासिल नहीं कर पाऊंगा। बहुत सोचने के बाद मैंने ठान लिया- अपनी पहचान से समझौता नहीं करूंगा।' उसके बाद इस डांस को फिर से शुरू किया। इसे एक प्रमाणिक आर्ट और इजिप्शियन यानि मिस्र के क्लासिक डांस के तौर पर देखने लगा। दरअसल, यह डांस कैबरे आर्ट फॉर्म- यानी संगीत, नृत्य, गीत, हास्य और थिएटर की मिली-जुली कला वाला डांस नहीं है। इसको कोई भी ट्राई कर सकता है। राहुल के इस सफर में एक किस्सा घटा। उसने उन्हें घर छोड़ने को मजबूर कर दिया। वह बताते हैं, 'एक बार मैंने एक रियलिटी शो में डांस किया। वहां पापा भी साथ गए थे। मेरे जान-पहचान के भी लोग थे। शो के बाद कुछ लोगों ने मेरे पापा से कहा- आप अपने बेटे से ये क्या करवा रहे हो। इस डांस को तो लड़कियां करती हैं। उस दिन पापा बहुत दुखी हुए थे। वह नाराज होकर घर लौट आए थे।' 'वो दिन मेरे लिए सबसे मुश्किल साबित हुआ। घर आया तो पापा ने मुझे बहुत डांटा और इस डांस को छोड़ने को कहा। बात इतनी बढ़ी कि उन्होंने मुझे मारा और घर से निकाल दिया। उस दिन चेहरे पर मायूसी लेकर घर से निकल गया। उस दिन ठान लिया कि किसी भी कीमत पर रुकूंगा नहीं। लोगों को एक अच्छा बेली डांसर बनकर दिखाऊंगा।’ राहुल कहते हैं कि उस वक्त मेरी मां ने कहा था- मैं जो कर रहा हूं, वो गलत नहीं है। हालांकि पापा को गलत नहीं मानता। उन्हें लगता था कि कुछ चीजें लड़कों के लिए बनीं हैं और कुछ लड़कियों के लिए। वह नहीं समझ रहे थे कि समय बदल गया है। आज अगर लड़कियां माइकल जैक्सन से प्रेरित हो सकती हैं, तो लड़के माधुरी दीक्षित की तरह डांस क्यों नहीं कर सकते? घर से निकाले जाने के बाद राहुल हरियाणा के गुरुग्राम में आकर रहने लगे। यहां जमकर बेली डांस की प्रैक्टिस की। वह कहते हैं कि यहां रहते हुए कई छात्र उनसे बेली डांस सीखने आने लगे। गुरुग्राम में अक्सर मंच पर प्रोग्राम करने जाता। लेकिन यहां भी सुकून नहीं था। लोगों ने तरह-तरह की गालियां दीं। वह कहते हैं, ‘गुरुग्राम जैसे शहर में, रास्ते से गुजरते वक्त कहते- देखो, छक्का जा रहा है। मुझे रां@#’, भां@#, नचनिया कहकर बुलाया। इस डांस की वजह से मुझे बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ी। राहुल की आवाज में यह कहते हुए बड़ा दर्द था- ‘आखिर आज जब लड़कियां गाड़ी चलाती हैं या पायलट बनती हैं, तो उन्हें खूब सराहा जाता है। लेकिन अगर कोई लड़का शेफ बन जाए, डांसर बन जाए, डिजाइनर बन जाए तो उस पर तंज कसे जाते हैं। उसे 'गे', 'छक्का', 'हिजड़ा', 'मामू'- और न जाने क्या-क्या कहा जाता है।’ यही नहीं, जब मैंने अपने डांस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले, तो मुझे उम्मीद थी कि लोग सराहेंगे। लेकिन हुआ उल्टा। लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया। कहा- 'तू मर्द के नाम पर कलंक है, मर क्यों नहीं जाता।' कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर मेरा एक वीडियो वायरल हुआ। उसके बाद तो मेरा खाना-पीना और सोना हराम हो गया। लोग उस वीडियो की मीम बनाने लगे। उसमें वे मुझे गलत तरीके से दिखाते। 'मैं बहुत डर गया था। खुद को कमरे में बंद कर लिया। कई दिनों तक बाहर नहीं निकला। आस-पास रहने वाले लोगों से डर लगने लगा था। डिप्रेशन में चला गया। डेढ़ साल तक डिप्रेशन में रहा। कई बार लगा कि सुसाइड कर लूं।’ ‘आखिरकार मैं एक मनोचिकित्सक के पास गया। उन्होंने मेरी काउंसलिंग की। कहा कि अगर तुम्हें ठीक होना है, तो दोबारा डांस शुरू कर दो। ऐसा नाचो कि पीछे मुड़कर मत देखो। उस दिन तो मेरे जैसे नया जन्म हुआ था। उसके बाद फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो पाया।’ यह कहते हुए उनकी आंखों में अब डर नहीं, चमक है। वो मुस्कुराते हैं। कहते हैं कि कला का औरत-मर्द से कोई लेना-देना नहीं। अगर लड़कियां आज मर्दों वाले काम कर सकती हैं, तो लड़के भी अपनी कमर की लचक से समाज की सोच हिला सकते हैं। आज तो मैं दूसरे देशों के लोगों को भी बेली डांस सिखा रहा हूं। वह कहते हैं- ‘मैं चाहता हूं कि जो मेरे साथ हुआ, वो किसी और के साथ न हो। अगर मेरी तरह कोई दिक्कत में हो तो, वो मुझसे मिल सकता है। मुझे उसकी मदद करके बहुत खुश मिलेगी।’ आखिर में कहूंगा- ‘मैंने बहुत संघर्ष किया है। नहीं चाहूंगा कि अगले जन्म में फिर से ‘राहुल द बेली डांसर’ बनूं। लेकिन इन 15 सालों में आज भारत के सबसे बेहतरीन बेली डांसरों में से एक बन गया हूं।’ राहुल की तरह अभिषेक भी एक बेली डांसर हैं। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले अभिषेक इस समय महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं। वो बताते हैं कि 14-15 साल का था। कुछ महिलाओं सज-धज कर एक डांस कर रही थीं। उस डांस में हिप्स और कमर के मूवमेंट बहुत लुभावने थे। उनका डांस बहुत पसंद आया। इतना कि उसी पल तय कर लिया कि अब यही करूंगा, यही मेरी पहचान होगी। वह बेली डांस था। वह कहते हैं उससे पहले फ्रीस्टाइल और हाउस डांस करता था। लेकिन उस बेली डांस ने एक नई दिशा में खींच लिया। ‘अब मुझे लगता है कि इस डांस को मैंने नहीं, इसने मुझे चुना है। जब भी दरबुका म्यूजिक यानि मध्य-पूर्वी, तुर्की, मिस्री और अरबी की पारंपरिक ताल बजती है तो मेरी शरीर अपने आप उस धुन पर थिरकने लगती है।’ अभिषेक कहते हैं, उसके बाद मैंने इसकी ट्रेनिंग लेनी शुरू की। इसके लिए दिन-रात मेहनत किया। आज इस मुकाम पर पहुंच गया हूं कि अपनी मेहनत से खुश हूं। अभिषेक की आवाज अचानक धीमी पड़ जाती है। वह कुछ पल रुककर बताते हैं- ‘एक बार रात में घर से टहलने निकला। उस रात 8 लड़कों ने मुझे घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया। उन्हें पता था कि मैं बेली डांसर हूं। उस दिन उन्होंने मेरे सारे कपड़े फाड़ दिए। वे लोग उस दिन मुझे लगभग एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गए। उनसे रहम की भीख मांग रहा था, गिड़गिड़ा रहा था, लेकिन वो मेरी एक नहीं सुन रहे थे। उन्होंने मुझे निर्वस्त्र कर दिया। मेरा सेक्सुअल हैरेसमेंट किया। मुझे लात-घूंसे मारे और कहते रहे कि तुम जैसे लोग सोसाइटी के लिए गंदगी हो। वो हालत मेरे लिए बहुत ही खराब थी। जैसे-तैसे मैं उस दिन बचकर आया था।’ वह कहते हैं कि आखिर सोसाइटी ने नियम बनाकर रखा है। लोग तय करते हैं कि फलां काम लड़कों का है और फलां लड़कियों का। हमारे देश में तो रंग का भी जेंडर तय कर दिया गया है। जैसे- पिंक कलर को लड़कियों का कलर माना जाता है। अगर कोई लड़का पिंक कलर के कपड़े भी पहन ले तो उसका मजाक उड़ाया जाता है। वह अफसोस जाहिर करते हुए कहते हैं, ‘इस कला के लोग गलत नजरिये से देखते हैं। जब सीख रहा था तब मेरी जान-पहचान के लोग अक्सर मजाक बनाते। कहते- इस डांस को तो औरतें, मर्दों को रिझाने के लिए करती हैं।’ ‘इसी तरह आज जब इस डांस के वीडियो इंस्टाग्राम पर डालता हूं, तो लोग मेरे शरीर पर कमेंट करते हैं। कहते हैं- ‘तुम पर ये डांस सूट नहीं करता।’ 'तू बहुत मोटा, भद्दा लगता है।’ यह सब सुनते-सुनते एक समय ऐसा भी आया कि सोशल मीडिया पर वीडियो डालने में डर लगने लगा। कहीं भी परफॉर्म करने से पहले बहुत सोच-विचार करने लगा। वह कहते हैं कि आज उन लोगों की सोसाइटी में रहता हूं, जिन्होंने मेरी तरह नफरत झेली। उनके साथ रहते हुए अब अकेला नहीं महसूस करता। लगता है हम सभी एक ही जंग लड़ रहे हैं। खुद को स्वीकारने की जंग। अब हम मिलकर बेली डांस की वर्कशॉप करते हैं। अभिषेक मुस्कुराते हैं। कहते हैं- मैंने अपनी लड़ाई खुद लड़ी। अब मुझे डर नहीं लगता है। मैंने बेली डांस में इतनी मेहनत की है कि अब लोग मेरा डांस देखकर तालियां बजाते हैं। मैंने साथ में पढ़ाई भी जारी रखी। फाइनेंस में एमबीए किया और आज इंफोसिस कंपनी में फाइनेंशियल एडवाइजर हूं। साथ में यह डांस मेरा पैशन है। मैं इसे जिम्मेदारी से निभाता हूं। कोलकाता के रहने वाले 23 साल के तुषार रॉय की कहानी भी राहुल की तरह है। वो कहते हैं कि बचपन से ही मुझे डांस करना पसंद था। मैं जिस सोसाइटी में पला-बढ़ा, वहां बच्चों को शुरुआत से ही डॉक्टर या इंजीनियर बनने का दबाव था, लेकिन मेरा मन सिर्फ डांस में लगता था। जब भी कोई नया गाना आता तो उस पर डांस करता था। तुषार बताते हैं कि एक बार डांस रिहर्सल के दौरान उन्होंने बेली डांस के कुछ मूव करने की कोशिश की। वहां मौजूद कुछ लोगों ने मुझे रोक दिया। उन्होंने कहा कि यह डांस स्टेप तुम्हारे लिए नहीं, यह लड़कियों के लिए है। उनकी बातें बहुत बुरी लगीं और मेरे अंदर घर कर गईं, लेकिन बेली डांस के स्टेप्स को आजमाने लगा था। तुषार बेली डांस में मन लगने का किस्सा बताते हैं। वह कहते हैं- ‘जब मैंने 10वीं पास की, तो उस समय अभिनेत्री रानी मुखर्जी का एक गाना आया था ‘अगा बाई’, जिसकी शुरुआत वो बेली डांस से करती हैं। उनके स्टेप्स को सीखने लगा। कुछ लोगों के उनके स्टेप को कॉपी करके दिखाया तो वे मुझे देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि तुमने बहुत शानदार बेली डांस किया है। उस दिन मुझे पहली बार लगा कि मैं कुछ अलग कर सकता हूं। मुझे बहुत अटेंशन मिलने लगा और तब से मैंने अपना पूरा फोकस बेली डांस पर लगा दिया। तुषार ने उसके बाद खुद को और बेहतर करने की ठानी। वह बताते हैं- मैंने टीचर ढूंढ़ा। उनसे ट्रेनिंग लेना शुरू किया और बेली डांस के सफर आगे बढ़ाता गया। अब तो यह मेरे लिए सिर्फ एक आर्ट नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी बन गया है। जब भी मैं बेली डांस करता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे मैं खुद को पा रहा हूं। अपनी एक अलग पहचान बनता पाता हूं। ‘मैं मानता हूं कि बेली डांसर बनने लिए औरत या मर्द मसला नहीं है, बस डांस के लिए जुनून होना चाहिए।’ तुषार बताते हैं कि लोगों ने मुझ पर गंदे कमेंट किए। मेरे कपड़ों पर कहते- ‘कुछ पहनने की जरूरत ही क्या है, सारे कपड़े उतार कर डांस कर।’ जब मैंने डांस के दौरान ब्रा पहननी शुरू की तो लोगों ने कहा- 'लड़की क्यों नहीं बन जाते', 'सेक्स चेंज करवा लो'। ये सब सुनकर पहले बहुत तकलीफ होती थी। वहीं, इस दौरान मेरे घर वाले हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। यही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। (नोट- बेली डांस मध्य-पूर्व एशिया का प्रमुख डांस है। यह अरब देशों का क्लासिकल डांस है। बॉलीवुड फिल्मों- ‘तीस मार खा’ में- ‘शीला की जवानी’, एक था टाइगर में- माशाअल्ला और दिलबर..दिलबर गाने पर अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही ने इस डांस को किया है।) ------------------------------------------ 1- ब्लैकबोर्ड-बेटी ने मारा तो घर छोड़ा:बस के नीचे मरने पहुंचे, भाई ने फर्जी साइन से पैसे हड़पे, वृद्धाश्रम में रोज सुबह सोचते हैं- कोई लेने आएगा मेरे बच्चे नहीं हैं। पत्नी की मौत के बाद अकेला हो गया था। मुझे आंख से दिखाई नहीं देता। एक रिश्तेदार के यहां रहने चला गया। वहां बहुत जलील हुआ तो एक दूसरे रिश्तेदार के यहां रहने पहुंचा, लेकिन उन्होंने अपने यहां रखने से साफ मना करा दिया। उस दिन मन में विचार आया कि सब खत्म कर दूं। सोचा कि यमुना में कूद जाऊं। फिर मरने के लिए एक बस डिपो पर गया। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें 2- ब्लैकबोर्ड-पत्नी को लोग कोठेवाली समझते हैं:जीबी रोड का पता देख बच्चों को एडमिशन नहीं मिलता; दोस्त कहते हैं चलो तुम्हारे घर मौज करते हैं हलचल भरी दिल्ली में शाम ढलने लगी थी। मैं शहर के जीबी रोड पहुंची। इसे रेड लाइट एरिया भी कहा जाता है। यह इलाका सेक्स वर्क के लिए बदनाम है। दूर से ही सेक्स वर्कर्स के कोठे नजर आ रहे थे, जिनकी खिड़कियों से सजी-संवरी महिलाएं झांक रही थीं। एक-एक करके ग्राहक बाहर बनी सीढ़ियों से उन कोठों पर जा रहे थे। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें
देश दुनिया की लाइव खबरें 13 नवंबर 2025 | Aaj Tak Live
दिन भर की खबरें 13 नवंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..
भारत–पाक बॉर्डर पर निगरानी आधी हुई:जहां 30 जवान थे, अब आधे भी नहीं; बॉर्डर की आंखों देखी
भारत-पाक बॉर्डर पर जवानों की संख्या आधी रह गई है। जिन बॉर्डर आउट पोस्ट, यानी BOP पर 30 से 40 जवान पहरेदारी करते थे, वो अभी 10 से 12 पर पहुंच गया हैं। पेट्रोलिंग की फ्रीक्वेंसी भी पहले से आधी रह गई है। जवान कम होने से निगरानी का इलाका बढ़ गया है। पहले जहां दो जवान 500 से 600 मीटर का एरिया देखते थे, वो अब डेढ़ से दो किमी हो गया है। इससे घुसपैठ का खतरा बढ़ गया है। मैं भारत-पाक बॉर्डर के राजस्थान से साझा होने वाले हिस्से में हूं। शाम के 4 बजे हैं। यहां आकर पता चला कि BSF की 375 कंपनियां बिहार चुनाव में भेजी गई हैं। बॉर्डर पर जवानों की संख्या कम होने की बड़ी वजह यही है। अक्टूबर के पहले हफ्ते से जवानों का मोबलाइजेशन शुरू हुआ था। वापसी नवंबर के तीसरे हफ्ते तक होगी। जहां 500 जवान होते थे, वहां से 360 हट गए BSF की स्ट्रेंथ को ऐसे समझिए-कुल जवान- 2.65 लाख, ये जवान 193 बटालियन में बंटे हैं। एक बटालियन में 7 कंपनियां होती हैं। इस तरह BSF में करीब 1351 कंपनियां हुईं। हर 7 में से 1 कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, यानी MHA, यानी गृह मंत्रालय के लिए रिजर्व होती है। ऐसे में हर बटालियन से 6 कंपनियों पर ही बॉर्डर संभालने की जिम्मेदारी होती है। इन्हीं में से 375 कंपनियों को चुनावी ड्यूटी के लिए भेजा गया है। एक कंपनी 2 से 3 BOP संभालती है। इसी तरह 6 कंपनियां 16 से 18 BOP संभालती हैं। एक कंपनी में एवरेज 80 का मैदानी मैनपावर होता है, यानी 6 कंपनियों में 500 का मैनपावर हुआ। 6 में से कहीं से 3 तो कहीं से 4 कंपनियां हटाई गई हैं। यानी 500 में से 360 के आसपास जवान हट गए हैं। क्योंकि ये भी नियम है कि जब कोई कंपनी बाहर मोबलाइज करेगी तो कम से कम उसमें 90 जवान होना ही चाहिए। इसे और बारीकी से समझते हैं। BSF की एक बटालियन में औसत 1100 का मैनपावर है। 25 फीसदी छुट्टी वालो जवानों को हटा दें तो 825 मैनपावर बचा। इसमें 360 इलेक्शन वाले हटा दें तो 465 जवान बचे। करीब 10 फीसदी बीमारी वाले निकल जाएंगे, ऐसे करीब 400 जवान बचे। इनमें 50 से 60 अटैचमेंट पर होते हैं, कुछ दिल्ली में, कुछ कमांड, सेक्टर या फ्रंटियर में अटैच हैं। इसके बाद करीब 350 जवान बचे। अब इन 350 जवानों को बॉर्डर और बटालियन का हेडक्वार्टर दोनों चलाना है। इसमें 50 से 60 ड्राइवर होंगे। 35 से 40 क्लेरिकल स्टाफ, कम्युनिकेशन सिग्नल वाले, कैमल हैंडलर, सीएमएचओ, कुक हैं। इन सबको हटा दें तो बॉर्डर के लिए करीब 200 जवान बचेंगे। अब इन 200 जवानों को 16 से 18 BOP संभालना है। यानी BOP पर एवरेज 10 से 12 जवान रह गए। ये भी दो शिफ्ट में काम करेंगे। यानी एक शिफ्ट में हर दो से तीन BOP पर 6 से 8 जवान ही सुरक्षा के लिए बचे। एक कंपनी में 140 जवान होना चाहिए। लेकिन छुटि्टयों, ट्रेनिंग कोर्स, टेंपरेरी ड्यूटी, मेडिकल लीव को हटा दें तो एक बार में 80 से 90 जवान ही मैदान में होते हैं। 375 कंपनियों के बिहार जाने का मतलब है कि, BSF की 193 बटालियन में से करीब 53 बटालियन चुनावी ड्यूटी में लगी हैं। यानी बॉर्डर की सुरक्षा में लगे करीब 34 हजार जवान इलेक्शन में ड्यूटी कर रहे हैं। नक्सल और कश्मीर से जवान नहीं हटाए जा सकते कुछ जगहों से जवानों को नहीं हटाया जाता। जैसे, एंटी नक्सल ऑपरेशन यानी NO। इसमें दो फ्रंटियर हैं, करीब 16 बटालियन हैं, 112 कंपनी हैं, इन्हें हटाया नहीं जाता। इसी तरह कश्मीर में BSF की करीब 15 बटालियन हैं, जो भारतीय सेना के साथ मिलकर काम करती हैं, यहां से भी जवान हटाए नहीं जाते। करीब 3 बटालियन दिल्ली में हैं, जो VVIP की सुरक्षा और दूसरे कामों के लिए नियुक्त हैं, इन्हें भी नहीं हटाया जाता। इन सबको मिला लें तो करीब 35 बटालियन ऐसी हैं, जिनका मैनपावर कहीं नहीं जाता। इसके अलावा ट्रेनिंग सेंटर, सेक्टर, फ्रंटियर, आईजी, डीआईजी हेडक्वार्टर वाला मैनपावर भी नहीं हटाया जाता। BSF के एक अफसर कहते हैं, ‘जवान सिर्फ बॉर्डर वाले हटाए जाते हैं।’ 25 फीसदी जवान छुट्टी पर होते हैं। नियम है कि, कम से कम 25 फीसदी जवान छुट्टी पर रहना चाहिए ताकि सभी को छुटि्टयां मिल सकें। एक जवान को एक साल में ढाई से तीन महीने की छुट्टी दी जाती है। कुछ डिफिशिएंसी चल रही है, यानी जितने पद खाली हुए, उसके अगेंस्ट में अभी भर्ती नहीं हुई है, या चल रही है। करीब 10 फीसदी जवान मेडिकल लीव पर होते हैं। बिहार इलेक्शन में BSF का करीब 30 फीसदी मैनपावर लगा है। 15 से 20 फीसदी मैनपावर अलग–अलग ड्यूटीज में कमिटेड है। 25 फीसदी जवान छुटि्टयों पर होते हैं। करीब 10 फीसदी लो मेडिकल कैटेगरी यानी MLC वाले होते हैं। यानी बॉर्डर की सिक्योरिटी के लिए अभी 25 से 30 फीसदी मैनपावर ही है। अब चलिए बॉर्डर पर… शाम के 5 बज रहे हैं। बॉर्डर आउट पोस्ट यानी BOP से जवान बॉर्डर पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। बॉर्डर पर जाने से पहले जवान कम से कम आधा घंटे BOP में साफ–सफाई और दूसरे मेंटेनेन्स से जुड़े काम करते हैं। बॉर्डर पर पहुंचने के बाद गश्त शुरू हो जाती है। कुछ जवान पैदल गश्त कर रहे हैं। कुछ व्हीकल पेट्रोलिंग कर रहे हैं तो कोई ऊंट पर भी सवार है। वॉच टॉवर के ऊपर एक जवान खड़ा है। हाथ में दूरबीन है, जो आंखों से सटा हुआ है। रात हो चुकी है, इसलिए बड़े–बड़े पोल्स पर लगे फ्लड लाइट्स ऑन हो चुके हैं। इनका मुंह पाकिस्तान की तरफ है, ताकि वहां से कोई भी मूवमेंट हो तो साफ नजर आ सके। एक जवान ने कहा कि, ‘हमने तो फेंसिंग लगाई है, लाइट्स भी हैं, लेकिन पाकिस्तान ने कुछ इंतजाम नहीं किया। फेंसिंग तक नहीं लगाई। उनके जवान पहरा भी नहीं देते क्योंकि उन्हें पता है कि, भारत से तो कोई घुसपैठ होना नहीं है। वो बेफिक्र हैं, और हमारी निगाहें 24 घंटे उन पर टिकी रहती हैं।’ हर रोज फुटप्रिंट्स की जांच की जाती है एक अफसर कहते हैं, ‘बॉर्डर पर हम रोजाना पैरों के निशान यानी फुटप्रिंट्स और अन्य रिकॉर्ड्स की जांच करते हैं इससे पता चलता है कि उस पार से कोई इंसान या जानवर हमारे एरिया में तो नहीं आया। रात में तारों में करंट भी छोड़ते हैं।’ खैर, जो जवान अभी गश्त कर रहे हैं, वे रात 12 बजे तक बॉर्डर रहेंगे। फिर दूसरी शिफ्ट वाले जवान आएंगे जो सुबह 6 बजे तक रहेंगे, और उनके जान के बाद यही जवान फिर बॉर्डर पर आ जाएंगे। इसी तरीके से 24 घंटे निगरानी चलती रहती है। BSF में एक जवान को एक दिन में 2 शिफ्ट करनी होती है। यदि सुबह 6 बजे वाली शिफ्ट में कोई जवान जाता है तो उसकी शिफ्ट दोपहर 12 बजे खत्म होती है। कैंप में आते-आते 12.30 बज जाते हैं। फिर जवान नहाने, कपड़े साफ करने, कैंप मेंटेनेन्स करने जैसे छोटे-मोटे काम करते हैं। इसके बाद लंच करते हैं और सोते-सोते 2.30 बज जाते हैं। शाम को 6 बजे से फिर दूसरी शिफ्ट पर जाना होता है इसलिए 5 बजे तक उठ जाते हैं और तैयार होकर बॉर्डर पर चले जाते हैं। फिर रात में 12 बजे शिफ्ट ओवर होती है। आते-आते 12.30 बज जाते हैं। रात में फिर एक-डेढ़ घंटा डेली रूटीन एक्टिविटी में लगता है। इस तरह सोना 2 बजे तक हो पाता है और सुबह 5 बजे फिर उठना पड़ता है। ऐसे में जवानों की दोनों शिफ्ट में मिलने वाले गैप को मिलाकर भी 6 घंटे की नींद बमुश्किल हो पाती है। भारत–पाक बॉर्डर पर निगरानी होती कैसे है 3323 किमी लंबी भारत–पाक बॉर्डर की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF की है। मोटेतौर पर BSF चार तरीकों ह्युमन सिक्योरिटी यानी हथियार लैस जवान, फिजिकल बैरियर्स जैसे कंटीले तारों की बाड़, टेक्नोलॉजिकल सर्विलांस जैसे सेंसर, कैमरा, ड्रोन और इंटेलीजेंस कोर्डिनेशन जैसे, एजेंसी के बीच शेयरिंग से बॉर्डर की सुरक्षा करता है। इनमें सबसे अहम हथियार लैस जवानों की गश्त होती है। जवान 24 घंटे बॉर्डर पर पहरा देते हैं। यही घुसपैठ रोकते हैं। यही तस्करी रोकते हैं। यही बॉर्डर के पास होने वाले क्राइम को रोकते हैं। BSF में 6 से 12 और 12 से 6 की शिफ्ट लगती है। यानी जवानों को सुबह 6 से दोपहर के 12 बजे तक, दोपहर 12 से शाम के 6 बजे तक, शाम 6 से रात 12 बजे तक और रात 12 से सुबह 6 बजे तक बॉर्डर पर ड्यूटी करनी होती है। एक जवान की एक दिन में दो शिफ्ट लगती हैं। शिफ्ट के दौरान जवान एक BOP से दूसरी BOP के बीच पहरेदारी करते हैं। कहीं यह दूरी 2 से 3 किमी होती है। कहीं 3 से 5 किमी तक होती है। संवेदनशील इलाकों में दूरी कम है, जहां रिस्क ज्यादा नहीं है, वहां दूरी ज्यादा है। जवान कम होने से निगरानी का एरिया दोगुना होता है BSF के रिटायर्ड एडिशनल डीजी एसके सूद कहते हैं, ‘BSF के जवान मणिपुर, कश्मीर और माओवादी इलाकों में भी तैनात हैं, जहां से उन्हें हटाया नहीं जा सकता।’ ‘ऐसे में चुनाव के लिए बची हुई कंपनियों में से ही कुछ को भेजा जाता है। इससे सिक्योरिटी कमजोर होती है। क्योंकि लंबे समय के लिए जवान सीमा से दूर हो जाते हैं। वहीं जो मौजूदा जवान होते हैं, उन पर एक्स्ट्रा बर्डन आता है। जवान पहले ही 12 से 14 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं।’ सूद के मुताबिक, ‘जवान कम होने से जो जवान पहले 10 किमी को देख रहा होगा, अब उसे 20 किमी का एरिया कवर करना होगा। ऐसे में जवान का फिजिकल, मेंटल स्ट्रेस तो बढ़ेगा ही साथ ही निगरानी कमजोर होना लाजिमी है, क्योंकि गश्त की फ्रिक्वेंसी कम होगी।’ वे कहते हैं, ‘1999 के बाद करगिल रिव्यू कमेटी ने कहा था वन फोर्स एक टास्क। यानी जो जवान बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे हैं, वो वही करेंगे। जो अंदरूनी काम में है, वो वहीं देखेंगे। लेकिन कमेटी की सिफारिशें आज तक लागू नहीं हो पाईं।’ कुछ कंपनियां भी कम हो जाएं तो पूरे एरिया पर असर BSF के रिटायर्ड आईजी बीएन शर्मा कहते हैं, ‘बॉर्डर से कुछ कंपनियों को भी निकाला जाए तो उसका असर पूरे एरिया में पड़ता है। बॉर्डर से मिनिमम रिक्वायरमेंट किसी भी हाल में कम नहीं होना चाहिए।’ ‘इलेक्शन में जहां हाइपर सेंसेटिव एरिया हैं, वहां जवानों को भेजा जा सकता है, लेकिन हर जगह ही BSF को लगा दिया जाएगा तो बॉर्डर कौन संभालेगा। BSF की पहली ड्यूटी सीमा सुरक्षा है।’ जून में एक पाकिस्तानी युवक–युवती अंदर घुस आए थे इसी साल जून में राजस्थान के जैसलमेर में एक पाकिस्तानी युवक–युवती बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुस आए थे। भेड़–बकरी पालने वालों ने इनकी लाश देखकर तनोट पुलिस को सूचना दी थी। दोनों भारतीय सीमा में करीब 15 किमी अंदर तक घुस आए थे। दोनों के पास से पाकिस्तानी पहचान पत्र मिले। बाद में पता चला कि, प्यास और डिहाइड्रेशन के चलते दोनों की मौत हुई। इस घटना के बाद बॉर्डर की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे। हम उन गांव वालों से मिले, जिन्होंने दोनों पाकिस्तानियों की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी थी। भेड़–बकरी पालने वाले पर्वत सिंह ने बताया कि, हम बॉर्डर के नजदीक तक भेड़ें लेकर जाते हैं। हमारे ही एक साथी ने दोनों लाशें देखी थीं। पर्वत सिंह कहते हैं, बाद में पुलिस–BSF सब ने हमसे पूछताछ की। लेकिन वे अंदर कैसे आए ये किसी को पता नहीं चला। बॉर्डर के नीचे से सुरंग करके आए होंगे या ऊपर कई बार रेत आ जाती है, उसे पार करके आए होंगे। इसी गांव में रहने वाले भगवानदास कहते हैं, जब बाड़ नहीं लगी थी तब पाकिस्तानी हथियार लेकर गांव में घुस जाते थे और हमारे मवेशी ले जाते थे। वे कई लोग एकसाथ आते थे, लेकिन जब से बाड़ लगी है, तब से कम से कम जैसलमेर में तो घुसपैठ नहीं होती। कई सालों बाद पाकिस्तानी युवक–युवती कैसे घुस आए ये पता नहीं। BSF में 10 हजार वैकेंसी : पिछले साल गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के जवाब में बताया था कि, BSF में 10 हजार 145 वैकेंसी हैं। वहीं पिछले 5 साल में 7372 नई पोस्ट क्रिएट की गई हैं। उन्होंने जानकारी दी थी कि, बीते 5 सालों में 54 हजार 760 पर्सनेल BSF में रिक्रूट किए गए हैं। हमने इस मामले में मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के बॉर्डर मैनेजमेंट डिवीजन में सेक्रेटरी डॉ राजेंद्र कुमार से बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। हमने उन्हें सवाल आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल किए हैं। मिनिस्ट्री से जैसे ही रिप्लाई आएगा, खबर में अपडेट किया जाएगा। नोट : सुरक्षा के नजरिए से इस खबर में लोकेशन, BOP के नाम, जवानों के चेहरे उजागर नहीं किए जा रहे। ................................................. आप ये इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट भी पढ़ सकते हैं विदेशी लड़कियों को हाथ–पैर बांध, पीटकर बना रहे सेक्स वर्कर:बॉस के चंगुल में फंसाते हैं; उज्बेक, तुर्कमेनिस्तान की लड़कियां टारगेट पर ‘मैं उज्बेकिस्तान की रहने वाली हूं। नौकरी की तलाश में थी। इंस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई। उसने दुबई आने को कहा। बोली– एक गर्भवती महिला है, उसके बच्चे को संभालने का काम है।’ ‘मैं उस पर यकीन कर दुबई पहुंची। फिर कहा गया कि, आपको किसी दूसरे शहर में रहना होगा। यह बोलकर मुझे नेपाल ले गए। फिर एक आदमी नेपाल से भारत ले आया।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...।
बिहार चुनाव से जुड़े 2 बड़े अपडेट हैं। पहला- इस बार आजादी के बाद सबसे ज्यादा 66.9% वोटिंग हुई है। यानी पिछले चुनाव से करीब 9.6% ज्यादा। दूसरा- 17 एग्जिट पोल में NDA मजबूती के साथ सरकार बना रही है। सिर्फ 2 एग्जिट पोल महागठबंधन के फेवर में हैं। इन दोनों सिनेरियो में सरकार किसकी बन रही और मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है? हमने 5 अलग-अलग पैरामीटर पर इसका एनालिसिस किया। पता चला कि 4 पैरामीटर्स NDA के फेवर में हैं और नीतीश मुख्यमंत्री बने रहेंगे। चलिए अब एक-एक करके पांचों पैरामीटर जान लेते हैं… 1. पोल ऑफ पोल्स : 17 एजेंसियों के सर्वे में NDA सरकार 17 एजेंसियों के एग्जिट पोल ऑफ पोल्स में NDA को साफ बहुमत मिल रहा है। कुल 243 सीटों में से NDA को 154 और महागठबंधन को 83 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं। गठबंधन के हिसाब से बीजेपी को सबसे ज्यादा 75, जदयू को 67 और 12 सीटें बाकी सहयोगियों को। महागठबंधन में राजद को 58, कांग्रेस को 13 और अन्य को 12 सीटें मिल सकती हैं। यानी, NDA की सरकार बन रही और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी। अब सवाल है कि मुख्यमंत्री कौन होगा…. दरअसल, 16 अक्टूबर को अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि चुनाव बाद विधायक दल तय करेगा कि कौन अगला मुख्यमंत्री होगा? इससे पहले उन्होंने जून 2025 में भी कहा था- ‘चुनाव बाद NDA के विधायक दल की बैठक होगी, उसमें तय हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।’ शाह के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी कि बीजेपी बहुमत मिलने पर नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बनाया। इसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय और सांसद राजीव प्रताप रुड़ी जैसे कई नेताओं ने साफ किया कि नीतीश ही सीएम बनेंगे। आखिरकार 1 नवंबर को गृहमंत्री ने भी साफ कर दिया कि नीतीश ही सीएम होंगे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा-‘इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। मैं फिर से एक बार स्पष्ट करता हूं कि नीतीश ही मुख्यमंत्री हैं और चुनाव जीतने के बाद भी वही रहेंगे।’ आंकड़े भी नीतीश के ही साथ हैं। नीतीश के बिना बीजेपी बाकी सहयोगियों के साथ मिलकर भी 75+12=87 तक ही पहुंच पा रही। जबकि सरकार बनाने के लिए कम से कम 122 विधायक चाहिए। यानी एनडीए की सरकार आती है, तो नीतीश का सीएम बनना तय है। निष्कर्ष : नीतीश का सीएम बनना तय 2. भास्कर रिपोर्टर्स पोल : 145-160 सीटों के साथ फिर से NDA सरकार दैनिक भास्कर ने बिहार चुनाव में 400 से ज्यादा रिपोर्टरों को ग्राउंड से मिले इनपुट, 5 सीनियर जर्नलिस्ट, 4 पॉलिटिकल एक्सपर्ट और 2 सेफोलॉजिस्ट से डिस्कशन और पॉलिटिकल पार्टियों के इंटरनल सर्वे से मिले इनपुट के आधार पर सर्वे रिजल्ट तैयार किया है। भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक NDA को 145-160, महागठबंधन को 73-91 और अन्य को 5-10 सीटें मिल सकती हैं। गठबंधन के हिसाब से देखें तो NDA में बीजेपी को 72-82, जदयू को 59-68 और अन्य को 10-12 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, महागठबंधन में राजद को 51-63, कांग्रेस को 12-15 अन्य को 10-13 सीटें मिल सकती हैं। NDA की सरकार बनी, तो मुख्यमंत्री कौन होगा…. भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक भी आंकड़े नीतीश के साथ ही हैं। नीतीश के बिना NDA अधिकतम 94 सीटें मिल सकती हैं। यानी बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से 28 कम। निष्कर्ष : नीतीश का सीएम बनना तय 3. वोटर टर्नआउट : 5% से ज्यादा वोटिंग घटने-बढ़ने पर बदलाव, अबकी बार 10% ज्यादा आजादी के बाद के 16 विधानसभा चुनाव के वोटिंग पैटर्न को देखें, तो बिहार में जब भी 5% से ज्यादा मतदान बढ़ा या घटा है, तब-तब सरकार बदली है। अब तक ऐसा 4 बार हो चुका है। इसमें से 3 बार 5% से ज्यादा वोट बढ़ने पर बदलाव हुआ है और एक बार 16% कम वोटिंग होने पर। इस बार के चुनाव में रिकार्ड 66.9% वोटिंग हुई है, जो 2020 की तुलना में 9.61% ज्यादा है। यानी अगर वोटिंग बढ़ने-घटने का पुराना रिकॉर्ड कायम रहा, तो नीतीश सरकार बदल सकती है। इससे जुड़ा एक और आंकड़ा भी है। दरअसल, 2025 से पहले बिहार में अब तक सिर्फ तीन बार 60% से ज्यादा वोटिंग हुई है और तीनों बार राजद सरकार बनी है या वापसी हुई है। अब ये ग्राफिक देखिए... निष्कर्ष : नीतीश मुख्यमंत्री नहीं बन रहे। 4. माहौल और पोस्टर : नीतीश को CM बनाने वाले पोस्टर लगे, तेजस्वी का दावा- 18 को शपथ लूंगा पहले फेज की वोटिंग के बाद पटना में कम से कम दो जगह नीतीश के समर्थन में पोस्टर लगे। जिस पर लिखा था- ‘25 से 30 फिर से नीतीश।’ ये पोस्टर जदयू की तरफ से लगवा गया था। हालांकि, बाद में चुनाव आयोग ने इसे हटवा दिया। जानकार इस पोस्टर को प्रेशर पॉलिटिक्स का संकेत मानते हैं। मतलब ये कि जदयू और नीतीश ने एनडीए के भीतर खास करके बीजेपी को यह मैसेज दिया है कि सरकार बनी तो नीतीश ही सीएम होंगे। हाल ही में बीजेपी दफ्तर में लगे पोस्टरों ने भी सबका ध्यान खींचा। जिस पर मोदी और नीतीश की तस्वीर के साथ लिखा था- ‘सोच दमदार, काम असरदार, फिर एक बार NDA सरकार।’ कहा जा रहा है कि पहली बार बीजेपी के दफ्तर में नीतीश की तस्वीर लगी है। इधर, भाजपा कार्यकर्ता पटना में 500 किलो लड्डू बना रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि NDA की सरकार बनेगी। धीरे-धीरे भाजपा कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं के जुटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। तेजस्वी खेमे में कोई हलचल नहीं 12 नवंबर को महागठबंधन के CM पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘नीतीश सरकार जा रही है। हमारी सरकार आ रही है। 18 नवंबर को मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा।’ हालांकि, एग्जिट पोल के बाद RJD दफ्तर में कोई चहल-पहल नहीं दिख रही। कांग्रेस और मुकेश सहनी की पार्टी में भी कोई हलचल नहीं है। निष्कर्ष : NDA सरकार बना सकती है, सीएम नीतीश ही होंगे 5. सट्टा बाजार : NDA को 140 से ज्यादा सीट, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी दिल्ली सट्टा बाजार के मुताबिक NDA को 142-45 और महागठबंधन को 88-91 सीटें मिल सकती हैं। NDA में बीजेपी को 69-71 और जदयू को 59-61 सीट मिल सकती हैं। जबकि राजद को 67-69 सीटें। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक NDA को 145-148 और महागठबंधन को 86-89 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को सबसे ज्यादा 70-72, जदयू को 57-59 और राजद को 66 से 68 सीटें मिल रही हैं। मुंबई सट्टा बाजार का आंकड़ा भी NDA के फेवर में है। उसके मुताबिक NDA को 147-150 और महागठबंधन को 86-89 सीटें मिल सकती हैं। इसमें बीजेपी को 70 और जदयू को 62 सीटें मिल रहीं। इस तरह तीनों NDA की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। तीनों के आंकड़ों में बीजेपी को अधिकतम 72 सीटें मिल रहीं और जदयू को 62 सीट। यानी सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े तक पहुंचने के लिए बीजेपी को नीतीश का साथ चाहिए ही होगा। निष्कर्ष : NDA को साफ बहुमत, नीतीश मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
फरीदाबाद और कश्मीर के डॉक्टर टेरर मॉड्यूल से अब एक नाम और जुड़ रहा है। वो है डॉ. निसार उल हसन का। फरीदाबाद की अल-फलाह मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डॉ. निसार दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद से गायब है। ऐसे में जांच एजेंसियों को शक है कि वो भी आतंकी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और गिरफ्तारी के डर से फरार है। हालांकि डॉ. निसार का परिवार फरार होने की बात खारिज कर रहा है। पत्नी डॉ. सुरइया का कहना है कि निसार के बारे में गलत खबरें फैलाई जा रही हैं। उनका ये भी दावा है कि NIA ने यूनिवर्सिटी के बाकी फैकल्टी और स्टाफ की तरह निसार को भी कस्टडी में ले रखा है और पूछताछ कर रही है। डॉ. निसार श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन का असिस्टेंट प्रोफेसर था। उसे 2023 में आतंकियों से कथित कनेक्शन के आधार पर सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। इस आरोप के बावजूद 2024 में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने उसे प्रोफेसर के तौर पर काम दिया। इधर, दिल्ली बम ब्लास्ट और डॉक्टर टेरर मॉड्यूल से जुड़े डॉ. मुजम्मिल के फोन की जांच के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं। सोर्स के मुताबिक, इस टेरर मॉड्यूल का पहला बड़ा टारगेट इस साल दिवाली पर किसी बड़ा घटना को अंजाम देने का था। हालांकि कामयाबी नहीं मिली। डॉ. मुजम्मिल ने सिर्फ लालकिला ही नहीं कई और जगहों की भी रेकी की थी। दिल्ली कार ब्लास्ट केस में अब तक यूपी, कश्मीर और हरियाणा से 6 डॉक्टर अरेस्ट किए गए हैं। अब पुलिस को डॉ निसार की तलाश है। दैनिक भास्कर ने डॉ निसार का बैकग्राउंड खंगाला और उसके परिवार के दावे जाने। साथ ही डॉ. मुजम्मिल और कश्मीर में अरेस्ट हुए डॉ. तजामुल अहमद को लेकर अब तक क्या जानकारी सामने आई है, वो भी जाना। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले डॉ. निसार के बारे में जानिए15 साल श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज में तैनात रहाडॉ. निसार उल हसन कश्मीर में बारामूला के सोपोर का रहने वाला है। वो करीब 15 साल तक श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग में तैनात रहा। कश्मीर डॉक्टर एसोसिएशन से जुड़े एक सीनियर डॉक्टर ने बताया, ‘निसार की गिनती अच्छे डॉक्टरों में रही है। काफी समय तक वो डॉक्टर एसोसिएशन का प्रेसिडेंट भी रहा। 2023 में आतंकियों के साथ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।‘ ‘डॉ. निसार के बारे में बोला गया था कि डॉक्टर होकर वो आतंकवादी विचारधारा को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा आतंकियों की मदद करने का भी आरोप लगा था।‘ 21 नवंबर 2023 को जम्मू कश्मीर सरकार ने उसे हटाने का नोटिस जारी किया था। इसके बाद डॉ निसार को 2024 में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग में नियुक्ति मिल गई। सोर्सेज के मुताबिक, जांच एजेंसियों को शक है कि डॉ. निसार को पहले से डॉक्टर टेरर नेटवर्क की पूरी जानकारी थी। वो पहले भी इस नेटवर्क का हिस्सा था। 2023 में जम्मू-कश्मीर सरकार ने जब उसे बर्खास्त किया था, तभी से वो डॉ. उमर, डॉ. आदिल और डॉ. मुजम्मिल से संपर्क में था। पत्नी बोलीं- फरार नहीं, NIA की हिरासत में डॉ निसारदिल्ली बम ब्लास्ट के बाद से डॉ. निसार गायब है। जांच एजेंसियों को शक है कि वो भी डॉक्टर टेरर मॉड्यूल का हिस्सा है और आतंकी नेटवर्क से कनेक्टेड है। हालांकि परिवार इन दावों को सिरे से खारिज कर रहा है। पत्नी सुरइया का कहना है, ‘डॉ निसार फरार नहीं हैं बल्कि NIA की हिरासत में हैं। उनके बारे में झूठी बातें फैलाई जा रही हैं। वो पूछताछ में जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं।‘ ‘अल-फलाह यूनिवर्सिटी की बाकी फैकल्टी और स्टाफ को हिरासत में लेकर जैसे पूछताछ की जा रही है। उसी तरह डॉ निसार को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। स्टाफ ही नहीं यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से भी पूछताछ की जा रही है।‘ डॉ. निसार की बेटी भी अल-फलह यूनिवर्सिटी में MBBS की स्टूडेंट है। जानकारी मिली है कि निसार के फरार होने के बाद जांच एजेंसियों ने बेटी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है। नकली दवाओं के स्कैंडल में भी आ चुका है डॉ. निसार का नाम2014 में कश्मीर में नकली दवाओं के घोटाले में भी डॉ. निसार का नाम आया था। उस वक्त वो श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर था। नकली दवाओं की वजह से कश्मीर में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद निसार को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि 4 साल बाद 13 अगस्त 2018 को उसकी बहाली भी हो गई। इसके बाद डॉ. निसार ने दावा किया था कि उसी ने नकली दवाओं के रैकेट का पर्दाफाश किया है। उसने ये भी दावा किया कि इस रैकेट में उसके सीनियर अधिकारी भी शामिल थे। इन्हीं अफसरों को बचाने के लिए उसे सस्पेंड कर दिया गया था। अब बात टेरर मॉड्यूल से जुड़े डॉ. मुजम्मिल कीपहले दिवाली पर बड़े हमले की थी साजिश, फोन की जांच में खुलासाफरीदाबाद का डॉक्टर टेरर मॉड्यूल देश में कई जगहों पर बड़े धमाके की साजिश रच रहा था। इनका पहला बड़ा टारगेट इस साल दिवाली पर बड़ा हमले को अंजाम देना था। इसका खुलासा फरीदाबाद से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी डॉ. मुजम्मिल शकील के फोन की जांच से हुआ है। फोन के लोकेशन लॉग से और भी कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल दोनों कुछ महीने पहले दिल्ली के लालकिला गए थे। इन्होंने पहले से रेकी करनी शुरू कर दी थी। फोन की लोकेशन हिस्ट्री और गैलरी की जांच से ये भी पता चला है कि लालकिला के अलावा इन्होंने और भी कई जगहों की रेकी की थी। दिवाली पर साजिश क्यों फेल हुई? इसे लेकर सबसे बड़ी वजह विस्फोटक का पूरी तरह तैयार न होना बताया जा रहा है। जांच से जुड़े सूत्रों बताते हैं कि ब्लास्ट कराने वाले मैटीरियल में कुछ खामियां आ रहीं थीं। इसलिए उस समय हमले की साजिश को अंजाम नहीं दिया जा सका। अब इनकी तैयारी 26 जनवरी या इसके आसपास धमाके करने की थी। इसलिए ये विस्फोटक इक्ट्ठा करके उसे तैयार करने में जुटे थे। दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट को जांच एजेंसियां शुरू से ही प्री-मैच्योर ब्लास्ट बता रही हैं क्योंकि इनका विस्फोटक अभी पूरी तरह से तैयार नहीं था। जांच एजेंसियों का मानना है कि अगर विस्फोटक पूरी तरह से तैयार होता तो ये धमाका और खतरनाक होता। साथ ही नुकसान भी ज्यादा होता। 2013 से कट्टरपंथ की राह पर डॉ. मुज्जमिलफरीदाबाद से अरेस्ट हुए डॉ. मुजम्मिल की सोशल मीडिया प्रोफाइल की हमने पड़ताल की। उससे पता चलता है कि वो 2013 से ही कट्टरपंथी विचारधारा अपनाने लगा था। उसने 3 मई 2013 को एक न्यूज लिंक पोस्ट की थी। उसमें लिखा था कि अगर सरबजीत शहीद है तो अफजल आतंकवादी कैसे था? हालांकि वेबासाइट ने ये न्यूज लिंक रिमूव कर दिया था लेकिन इस तरह की पोस्ट से उसके कट्टरपंथ की राह पर जाने के सबूत मिलते हैं। मुजम्मिल ने अपने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट 20 मई 2014 को की थी, जिसमें उसने कश्मीरी में लिखा है। भारत के खिलाफ भड़काऊ स्पीच देने वाले पाकिस्तानी मौलाना का फॉलोअरडॉ. मुजम्मिल पाकिस्तानी मौलाना तारिक जमील को फॉलो करता है। ताकिर जमील अक्सर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देता रहता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी उसने भारत के खिलाफ कार्रवाई करने के कई बार दावे किए हैं। मौलाना तारिक जमील को कई वीडियो और इंटरव्यू में गजवा-ए-हिंद की बात करते देखा गया है। कश्मीर में गिरफ्तार डॉ. तजामुल अहमद को छोड़ा गयाजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रहने वाले डॉ. तजामुल मलिक को पुलिस ने 12 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। वो दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी डॉ. उमर के करीबी दोस्त हैं। बताया गया कि इसी वजह से गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि डॉ. तजामुल के पिता मोहम्मद अयूब मलिक ने हमारे साथ बातचीत में दावा किया है कि बेटे को श्रीनगर में चल रही एक जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। बाद में पुलिस ने छोड़ दिया। वो आगे बताते हैं, ‘उसने GMC श्रीनगर से MBBS की पढ़ाई की है और श्रीनगर में ही रहता है। दिल्ली ब्लास्ट मामले में GMC श्रीनगर के 50 से ज्यादा स्टूडेंट से पुलिस ने पूछताछ की है। उसी कड़ी में मेरे बेटे को भी बुलाया था लेकिन पूछताछ के बाद रात करीब 12 बजे छोड़ दिया गया। हालांकि उसे अभी श्रीनगर में ही रहने की हिदायत मिली है। अभी उसका मोबाइल भी बंद करा दिया है।‘ यूनिवर्सिटी ने कहा- ड्यूटी के अलावा डॉक्टरों से कोई संबंध नहींदिल्ली ब्लास्ट मामले में 12 नवंबर को यूनिवर्सिटी ने पहली बार बयान जारी किया है। वाइस चांसलर प्रो. भूपिंदर कौर आनंद ने कहा कि हमारे 2 डॉक्टर, डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन सईद हिरासत में हैं। उनकी ड्यूटी के अलावा यूनिवर्सिटी का इनसे कोई संबंध नहीं है। यूनिवर्सिटी के अंदर किसी भी तरह का केमिकल या विस्फोटक स्टोर नहीं हुआ। हमारी लैब का इस्तेमाल सिर्फ MBBS स्टूडेंट्स को पढ़ाने और ट्रेनिंग देने के लिए होता है। हर काम कानून के हिसाब से किया जाता है। उधर, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के ACP वरुण दहिया के नेतृत्व में टीमें बुधवार को फिर अल-फलाह यूनिवर्सिटी और डॉ. मुजम्मिल के ठिकानों पर पहुंची। टीम ने धौज गांव में मुजम्मिल के मकान मालिक से भी पूछताछ की। दिल्ली से भी केंद्रीय जांच टीमें यूनिवर्सिटी पहुंचीं। दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी दूसरी गाड़ी भी मिलीकेंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। साथ ही जांच एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दिल्ली पुलिस को इस मामले में एक लाल रंग की ईको स्पोर्ट्स कार के शामिल होने की भी जानकारी मिली है। फरीदाबाद पुलिस ने इसे राउंड अप भी कर लिया है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कार खंदावली गांव के पास खड़ी मिली। गांव वालों के मुताबिक, कार मंगलवार शाम से यहां खड़ी थी। पुलिस ने कार वाले इलाके को सील कर दिया है। मौके पर पहुंचकर NIA और NSG समेत केंद्रीय एजेंसियां ने इसकी जांच की। गांव से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। ये गाड़ी दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है।.................. ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली ब्लास्ट-कौन है डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने वाला मौलवी इरफान दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए ब्लास्ट के तार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तक पहुंच रहे हैं। भारत में आतंकी हमलों के लिए 3-4 महीनों से साजिश रची जा रही थी। इसके पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा शामिल थे। खुफिया एजेंसियों को इसके संकेत PoK में आतंकियों के इंटरसेप्ट कम्युनिकेशन से मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर...
राम किशोर मीणा रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन अजमेर शाखा के जिलाध्यक्ष निर्वाचित
अजमेर। राजस्थान रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन अजमेर शाखा के मंगलवार को हुए चुनाव में जेएलएन रेडियोग्राफर अधीक्षक राम किशोर मीणा को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया। इससे पहले जिले के विभिन्न राजकीय चिकित्सालय व जवाहराल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के कार्यरत समस्त रेडियोग्राफर संवर्ग के साथियों ने चुनावव प्रक्रिया में भाग लिया। सभी ने एकराय होकर लोकतांत्रिक तरीके […] The post राम किशोर मीणा रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन अजमेर शाखा के जिलाध्यक्ष निर्वाचित appeared first on Sabguru News .
चित्तौड़गढ़ : भाजपा नेता का शव कलेक्ट्रेट परिसर रखकर किया प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ शहर में मंगलवार को व्यवसायी एवं भारतीय जनता पार्टी नेता की गोली मारकर की हत्या के बाद बुधवार को आक्रोशित लोगों ने शव कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर रखकर चार घंटे तक प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर शहर के व्यस्त मार्ग पर एक बाइक सवार बदमाश ने कुरियर व्यवसायी भाजपा […] The post चित्तौड़गढ़ : भाजपा नेता का शव कलेक्ट्रेट परिसर रखकर किया प्रदर्शन appeared first on Sabguru News .
दिल्ली सरकार ने वीरांगना झलकारी बाई कोली को प्रख्यात हस्तियों की सूची में शामिल किया
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने प्रख्यात हस्तियों की जयंती/पुण्यतिथि मनाने की योजना में वीरांगना झलकारी बाई कोली का नाम भी शामिल करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी गई। इस योजना के अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर, संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि, […] The post दिल्ली सरकार ने वीरांगना झलकारी बाई कोली को प्रख्यात हस्तियों की सूची में शामिल किया appeared first on Sabguru News .
श्रीगंगानगर जिले में 30 बीएलओ को लापरवाही बरतने पर चार्जशीट देने के आदेश
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लापरवाही बरतने के कारण जिला कलेक्टर ने 30 बीएलओ को आज चार्जशीट देने के आदेश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. मंजू के नेतृत्व में अधिकारियों ने रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर और अनूपगढ़ जैसे क्षेत्रों में निरीक्षण दौरा किया, […] The post श्रीगंगानगर जिले में 30 बीएलओ को लापरवाही बरतने पर चार्जशीट देने के आदेश appeared first on Sabguru News .
दिल्ली कार विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा : फरीदाबाद में संदिग्ध कार बरामद
फरीदाबाद। हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस को दिल्ली कार विस्फोट जुड़े मामले में खंदावली गांव के पास लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार संदिग्ध हालत में मिली है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि गाड़ी की घेराबंदी की गई है और मौके पर एनआईए एवं बम निरोधक दस्ता जांच में जुटे हैं। दिल्ली पुलिस ने […] The post दिल्ली कार विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा : फरीदाबाद में संदिग्ध कार बरामद appeared first on Sabguru News .
भीलवाड़ा में दो प्रमुख लोहा व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर छापा
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा में आयकर विभाग के दल ने बुधवार को दो प्रमुख लोहा व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। देर शाम तक दल विभिन्न ठिकानों पर जांच कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि नंदलाल नारानीवाल के जंभेश्वर नगर स्थित आवास और कारखाने पर आयकर विभाग के दल ने छापा मारा। यहां तलाशी […] The post भीलवाड़ा में दो प्रमुख लोहा व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर छापा appeared first on Sabguru News .
राजस्थान हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के मामलों में लापरवाही पर एएसजी का सख्त रुख
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर पीठ में केंद्र सरकार एवं उसके विभागों के मामलों में पैरवी करने वाले वकीलों की लापरवाही पर अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया (एएसजी) भरत व्यास ने कड़ा रुख अपनाया है। व्यास ने बुधवार को जारी एक आंतरिक परिपत्र में कहा है कि हाल के दिनों में यह देखा गया है कि […] The post राजस्थान हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के मामलों में लापरवाही पर एएसजी का सख्त रुख appeared first on Sabguru News .
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग
हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शख्स द्वारा एक व्यक्ति को उसकी बेटी की कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कलाना में पीड़ित व्यक्ति ने मंगलवार […] The post अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग appeared first on Sabguru News .
जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां कयूम का घर कुर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम के घर को कुर्क कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद कयूम ने अपने श्रीनगर स्थित घर का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर लिखा कि डीजीपी नलिन […] The post जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां कयूम का घर कुर्क appeared first on Sabguru News .
गंगोत्री धाम में मां गंगा मंदिर में हवन के साथ शुरू हुआ नदियां हमारी जीवन रेखा अभियान का द्वितीय चरण
गंगोत्री धाम के मां गंगा मंदिर में हवन के साथ नदियां हमारी जीवन रेखा अभियान का द्वितीय चरण शुरू हुआ। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता रोबिन सिंह ने देशव्यापी जल संवाद पदयात्रा की घोषणा की, जिसका उद्देश्य जल प्रदूषण रोकना और लोगों में जल संरक्षण जागरूकता फैलाना है।
ईश्वर की शरण में जाने से ही मनुष्य का कल्याण संभव: भागवत कथा में शास्त्री जी का प्रवचन
रेलावन कस्बे में भागवत कथा के तीसरे दिन पंडित मुकुट बिहारी शास्त्री ने ईश्वर भक्ति और धर्म के महत्व पर प्रवचन दिया। उन्होंने भक्त प्रह्लाद और वामन अवतार के प्रसंगों के माध्यम से बताया कि निष्काम भक्ति और परोपकार से ही मनुष्य का कल्याण संभव है।
इनरव्हील क्लब बारां ने जरूरतमंदों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, समाज सेवा की पेश की मिसाल
इनरव्हील क्लब बारां ने जरूरतमंद महिलाओं और बुज़ुर्गों को वस्त्र वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। नीतु गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने समाज सेवा और मानवता की मिसाल पेश की, साथ ही बुज़ुर्गों को अल्पाहार भी प्रदान किया गया।
बारां की अंता विधानसभा उपचुनाव में औसत मतदान 80.21 प्रतिशत रहा। पुरुषों ने 82.32%, महिलाओं ने 78% और दिव्यांग मतदाताओं ने 91.38% भागीदारी दिखाई। प्रशासन ने प्रक्रिया शांतिपूर्ण बताते हुए सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया।
भाजपा महाराष्ट्र ने आगामी स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। मुख्यमंत्री फडणवीस समेत 40 नेताओं को प्रचार में शामिल किया गया, जिससे पार्टी की चुनावी रणनीति और जनसंपर्क को मजबूती मिलेगी।
नोहर अनाज मंडी में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानों के आगे बने टिन शेड, चबूतरे और अवैध निर्माण ढहा दिए। लंबे समय से चल रही अतिक्रमण की समस्या से किसानों को मिली राहत। तहसीलदार व मंडी सचिव की मौजूदगी में चली यह कार्यवाही प्रशासन के सख्त रुख की मिसाल बनी।
नोहर सिंचाई परियोजना के तहत अधीक्षण अभियंता संजीव वर्मा की अध्यक्षता में जल उपयोक्ता संगमों के अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नोहर, जसाना और खिनानियां वितरिका की सफाई, पानी चोरी रोकथाम व लॉकिंग सिस्टम पर चर्चा हुई। कृषक संगठनों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
Delhi Blast Update: मुख्यमंत्री ने पीड़ितों और घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा
लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों और घायल व्यक्तियों के लिए दिल्ली सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए राहत राशि उपलब्ध कराने का ऐलान किया।
हनुमानगढ़ जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम—2026 के तहत मतदाता सूची अद्यतन का कार्य तेजी से जारी है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने पीलीबंगा क्षेत्र में बीएलओ कार्यों का निरीक्षण किया। जिले में 10 लाख से अधिक मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण, अब ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र भरने की सुविधा भी उपलब्ध।
हनुमानगढ़ में 15 दिवसीय राज्यव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा प्रमुख सड़कों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। अवैध कट बंद करने, डिवाइडर पर नई रेलिंग लगाने, जेब्रा क्रॉसिंग चिह्नित करने और सड़क चौड़ीकरण जैसे सुधारात्मक कदमों की अनुशंसा की गई।
वायु संकट पर क्विक एक्शन प्लान तैयार; AQI ने किया एलान
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की सख्त कार्ययोजना से दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार दर्ज, औसत एक्यूआई 175 पर पहुंचा। पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में 35% से अधिक कमी, औद्योगिक और वाहन उत्सर्जन नियंत्रण से प्रदूषण घटा। वृक्षारोपण और कचरा प्रबंधन में भी मिली बड़ी सफलता।
हनुमानगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एडीजे सचिव गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया ने शिक्षा के महत्व और मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को विधिक और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।
देश के 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर बम की धमकी ; वाराणसी में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
देश के पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट—दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद, पर बम धमकी मिली और इंडिगो को दोपहर 3.30 बजे धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच और अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई।
धार की 16 वर्षीय नाबालिग से रेप, आरोपी इंदौर से अरेस्ट
धार। मध्यप्रदेश के धार में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी मोहित उर्फ देवेंद्र पिता सतीश धामड (20) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर इंदौर ले जाकर एक कमरे में दुष्कर्म किया और बाद में धार लौटाकर […] The post धार की 16 वर्षीय नाबालिग से रेप, आरोपी इंदौर से अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: ट्रैक्टर-ट्रॉली मय खंडा सहित जप्त, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
भुसावर में वन विभाग ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए निठार गांव के क्रेशर जोन से खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया। उप वन संरक्षक मानस सिंह के निर्देश पर रेंजर राजेश शर्मा और वनपाल रेणुबाला मीणा की टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने कहा कि बच्चों के खिलाफ अपराधों को छिपाना भी अन्याय है। कार्यक्रम में बच्चों की भावनात्मक सुरक्षा, पॉक्सो कानून और अभिभावकों की जिम्मेदारी पर विस्तार से चर्चा हुई।
सवाई माधोपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी काना राम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर-2026) की समीक्षा करते हुए बीएलओ को दो दिनों में शत-प्रतिशत प्रपत्र वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पारदर्शी व अद्यतन मतदाता सूची निर्माण को लोकतांत्रिक जिम्मेदारी बताया और मतदाताओं से सहयोग की अपील की।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव : वार्ड 11 की खिताबी जीत
विजेता टीम ट्रॉफी के साथ 31 हजार का नगद पुरस्कार से सम्मानित अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव 2025 के फाइनल मुकाबले में वार्ड 11 ने वार्ड 8 को 15 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। समापन समारोह में विजेताओं को नगद पुरस्कार व ट्रॉफियों के साथ सम्मानित किया गया। विजेता टीम को […] The post सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव : वार्ड 11 की खिताबी जीत appeared first on Sabguru News .
AIIMS भोपाल की रिसर्च ने रचा कमाल; ब्लैक फंगस मरीजों को मिली नई जिंदगी
एम्स भोपाल की टीम ने कोविड के बाद ब्लैक फंगस से जबड़ा खो चुके 52 मरीजों को जायगोमैटिक इम्प्लांट तकनीक से नया जीवन दिया। थ्रीडी तकनीक से हुई सर्जरी के बाद मरीजों की मुस्कान और आत्मविश्वास लौटा। यह शोध कोरिया के प्रतिष्ठित जर्नल ‘आर्काइव्स ऑफ क्रेनियोफेशियल सर्जरी’ में प्रकाशित हुआ है।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पालीघाट में गुरुवार को 30 घड़ियाल हैचलिंग्स को चम्बल नदी में प्राकृतिक आवास में पुनर्वासित किया जाएगा। वन मंत्री संजय शर्मा की उपस्थिति में आयोजित यह कार्यक्रम राजस्थान में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
मुंबई‑वाराणसी उड़ान को बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग से बची बड़ी घटना...
मुंबई‑वाराणसी उड़ान को बम धमकी मिलने पर विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की। एयरपोर्ट सुरक्षा और प्रतिक्रिया तंत्र ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर जांच प्रारंभ की। घटना ने भारत के विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल की तत्परता और प्रभावशीलता को उजागर किया।
Bihar Live: Axis My India का एग्जिट‑पोल पेश करता है एनडीए को बढ़त का संकेत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए Axis My India ने एग्जिट‑पोल जारी किया है, जिसमें एनडीए गठबंधन को बढ़त मिलने का संकेत है। आंकड़े मतदान समाप्ति के तुरंत बाद एकत्रित किए गए और आगामी राजनीतिक परिदृश्य की झलक पेश करते हैं।
भारत-भूटान ने रचा नया इतिहास; ऊर्जा साझेदारी में तीन नए करार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा के दौरान भारत और भूटान के बीच ऊर्जा, स्वास्थ्य और नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग को लेकर तीन अहम समझौते हुए। दोनों देशों ने पुनात्सांगछू जलविद्युत परियोजना के काम को पुनः आरंभ करने और 40 अरब रुपये की सहायता योजना की घोषणा की।
दिल्ली कार विस्फोट की NIA कर रही जांच : तार पाकिस्तान से जुड़े
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दिल्ली कार विस्फोट जांच की जिम्मेदारी संभालने के एक दिन बाद बुधवार को एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में 10 अधिकारी शामिल हैं जिसका नेतृत्व अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) विजय साखरे करेंगे। इसका उद्देश्य जांच का दायरा बढ़ाना है। इस टीम में एक महानिरीक्षक (आईजी), […] The post दिल्ली कार विस्फोट की NIA कर रही जांच : तार पाकिस्तान से जुड़े appeared first on Sabguru News .
एशियन पेंट्स ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 47% की लाभ वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का शुद्ध लाभ ₹1,018 करोड़ पहुंचा, जबकि राजस्व 6% बढ़ा। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में मजबूती के साथ, कंपनी ने नवाचार और ब्रांड विस्तार से अपने प्रदर्शन को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।
डा. आदिल के करीबियों की तलाश में जुटी पुलिस, छुट्टी पर गए दोनों चिकित्सक ड्यूटी पर लौटे
सहारनपुर। छह नवंबर की रात्रि में यहां के फेमस मेडिकेयर होस्पीटल के कंसलटिंग फिजिशियन की थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ स्थित अमन विहार कालोनी की मस्जिद वाली गली से जाकिर के मकान पर किराए पर रह रहे डा. आदिल अहमद राथर के करीबियों की पुलिस और खुफिया एजेंसियां सरगर्मी के साथ तलाश में जुटी हैं। […] The post डा. आदिल के करीबियों की तलाश में जुटी पुलिस, छुट्टी पर गए दोनों चिकित्सक ड्यूटी पर लौटे appeared first on Sabguru News .
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को मुंबई के अस्पताल से मिली छुट्टी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को बुधवार सुबह क्रिटिकेयर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गोविंदा को चक्कर आने और कुछ समय बेहोश रहने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह सख्त व्यायाम कर रहे थे, जिससे उन्हें थकान और भटकाव महसूस हुआ। […] The post बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को मुंबई के अस्पताल से मिली छुट्टी appeared first on Sabguru News .
कैसे होता है हार्ट अटैक ? जानिए क्या खाएं और कैसे रखा जाए शरीर का ध्यान...
दिल का दौरा या हृदयाघात कैसे होता है, इसके लक्षण, कौन से खाद्य पदार्थ से बचें, स्वस्थ आदतें और हृदय-स्वस्थ भोजन के बारे में जानकारी। लेख दिल की सुरक्षा, जीवनशैली सुधार और जागरूकता पर केंद्रित है।
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को 10 दिनों के भीतर गिरफ्तार करने का आदेश
चंडीगढ़। अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब पुलिस को पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री बूटा सिंह के खिलाफ कथित तौर पर जातिवादी टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को दस दिनों के भीतर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। आयोग के इस आदेश के बाद पंजाब में राजनीतिक तनाव गहरा […] The post अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को 10 दिनों के भीतर गिरफ्तार करने का आदेश appeared first on Sabguru News .
भरतपुर में बाइक खंभे से टकराई, युवक की मौत, पिता घायल
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में बुधवार काे एक मोटर साइकिल के बिजली के खंभे से टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जहाज गांव का सुनील (21) और उसके पिता हरिसिंह जाटव सुबह खेत में पानी देने के बाद […] The post भरतपुर में बाइक खंभे से टकराई, युवक की मौत, पिता घायल appeared first on Sabguru News .
बिहार में वोट मांगने आए नेता के साथ मारपीट के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल
बिहार की गया पुलिस ने बूम को बताया कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति कोई जन प्रतिनिधि नहीं है. यह एक कार और बाइक सवारों के बीच हुई झड़प का वीडियो है.
भरतपुर में केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा वन्दे मातरम् के 150 वर्ष और संविधान के 75 वर्ष पर आधारित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ हुआ। संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी व कलेक्टर कमर चौधरी ने उद्घाटन कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्रदर्शनी 14 नवंबर तक निशुल्क खुली रहेगी।
किस तरह अपने ब्रांड से बनाया नया मुकाम ; इस अभिनेत्री की अनोखी यात्रा
हाइफ़न ब्रांड ने शुरुआती वर्षों में ही उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इसकी स्थापना, लाभ और स्टॉक मार्केट संभावनाओं को देखते हुए यह भारतीय कॉस्मेटिक उद्योग में एक उभरता हुआ ब्रांड बन गया है।
भुसावर मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल, एक की मौत
भुसावर उपखंड के हिंडौन सड़क मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि एक युवक की मौत हो गई। एक हादसा ट्रैक्टर पलटने से और दूसरा बाइक के विद्युत पोल से टकराने से हुआ। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
13 November Birthday: आपको 13 नवंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!
13 November Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 13 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: Monthly Horoscope November 2025: नवंबर 2025: क्या आपकी राशि के लिए खुलेंगे धन-समृद्धि के द्वार? पढ़ें मासिक राशिफल दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060 ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान शुभ रंग : नीला, काला, भूरा आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल करियर: नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। परिवार: मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh): 'शेर-ए-पंजाब' के नाम से प्रसिद्ध, वह सिख साम्राज्य के संस्थापक थे। उन्होंने 19वीं शताब्दी की शुरुआत में उत्तर-पश्चिमी भारतीय उपमहाद्वीप पर शासन किया। जूही चावला (Juhi Chawla): हिंदी सिनेमा की एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और उद्यमी। गजानन माधव 'मुक्तिबोध' (Gajanan Madhav 'MuktiBodh'): हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि, आलोचक और निबंधकार, जिन्हें आधुनिक हिंदी कविता के सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक माना जाता है। मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri): 1980 और 1990 के दशक की भारतीय फिल्म अभिनेत्री और नृत्यांगना। पी. सुशीला (P. Susheela): भारतीय पार्श्व गायिका (Playback Singer), जो मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय सिनेमा से जुड़ी हुई हैं। उन्हें पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: Weekly Horoscope 10-16 November 2025: नवंबर का यह सप्ताह बदलेगा 4 राशियों की किस्मत, क्या आप हैं उनमें?
कोटा स्थित श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री 108 प्रज्ञासागर जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि “भगवान को भले हम न देखें, पर वे सदैव हमें देखते हैं।” पंचमकाल में धर्म, शास्त्र और गुरु-भक्ति को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया गया।
कम-कार्बन मिशन को मिले पंख; ‘ग्रीन हाइड्रोजन’ बना आत्मनिर्भर भारत की नई ताकत!
भारत का नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन देश को कम-कार्बन और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में ले जा रहा है। इस मिशन से 2030 तक 50 एमएमटी ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी, लाखों रोजगार सृजन और 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश से ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति आने की उम्मीद है।
राजस्थान नीट-यूजी 2025 स्टेट कोटा स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है। 12 से 13 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, 14 से 16 नवंबर तक सिक्योरिटी डिपॉजिट और चॉइस भरने की प्रक्रिया चलेगी। 17 नवंबर को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित होगा, जबकि 18 से 20 नवंबर के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज रिपोर्टिंग होगी।
कोटा जिले के कनवास क्षेत्र में रात्रि चौपाल के दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किसानों की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया। खाद वितरण अब अधिकारियों की उपस्थिति में होगा, जल संसाधन विभाग की लापरवाही पर विजिलेंस जांच की मांग की गई, और राशन डीलरों की अनियमितताओं पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कोटा में इस्कॉन केंद्र गोविंद धाम द्वारा आयोजित ‘अभ्युत्थानम महोत्सव’ में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज आज प्रवचन देंगे। कार्यक्रम में नशामुक्ति, आध्यात्मिकता और मानवता पर केंद्रित प्रवचन, नाटिका, नृत्य और पैनल चर्चा का आयोजन होगा।
Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 13 नवंबर, 2025: गुरुवार का पंचांग और शुभ समय
आज आपका दिन मंगलमय हो! 13 November 2025 Today Shubh Muhurat: क्या आप आज कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं? या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं? ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य को सही मुहूर्त में करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 'वेबदुनिया' आपके लिए लेकर आया है 13 नवंबर, 2025 का विशेष पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त। ALSO READ: weekly ank jyotish: कैसा रहेगा नया सप्ताह, जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (10 से 16 नवंबर 2025) आइए जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है। पंचांग: 13 नवंबर, 2025, गुरुवार आज की मुख्य जानकारी: शुभ विक्रम संवत्-2082, शक संवत्-1947, ईस्वी सन्-2025 संवत्सर नाम-सिद्धार्थ अयन-दक्षिणायण मास-मार्गशीर्ष (अगहन) पक्ष-कृष्ण ऋतु-हेमन्त वार-गुरुवार तिथि (सूर्योदयकालीन)-नवमी नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-मघा योग (सूर्योदयकालीन)-ऐंन्द्र करण (सूर्योदयकालीन)-तैतिल लग्न (सूर्योदयकालीन)-तुला आज के शुभ मुहूर्त और चौघड़िया शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक राहुकाल (अशुभ समय):दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिशा शूल-आग्नेय योगिनी वास-पूर्व गुरु तारा-उदित शुक्र तारा-उदित चन्द्र स्थिति-सिंह आज के विशेष उपाय: आज का मंत्र-ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवै नम:। आज का उपाय-किसी विप्र को पीले वस्त्र भेंट करें। वनस्पति तंत्र उपाय-पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं। आज के व्रत, त्योहार और विशेष घटनाएं मूल समाप्त यात्रा शकुन-बेसन से बनी मिठाई खाकर यात्रा पर निकलें। (निवेदन: उपरोक्त विवरण पंचांग पर आधारित है। विभिन्न पंचांगों में slight changes संभव हैं।) -ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com ALSO READ: Weekly Horoscope 10-16 November 2025: नवंबर का यह सप्ताह बदलेगा 4 राशियों की किस्मत, क्या आप हैं उनमें?
कोटा में 21 दिसम्बर को विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशाल अन्नकूट एवं राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में छप्पन भोग, भजन संध्या और परिचय पुस्तिका का विमोचन होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तय, युवक-युवतियाँ 300 रुपये शुल्क में ऑनलाइन-ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
वैश्य अन्नकूट महोत्सव 2025 : सामूहिकता, सेवा और संस्कृति का भव्य संगम होगा कोटा में
कोटा में 16 नवंबर को होने जा रहे वैश्य अन्नकूट महोत्सव 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन की बैठक में समितियों का गठन किया गया, जिसमें सेवा, संस्कृति और सामूहिकता के संदेश के साथ समाज को एक मंच पर लाने का संकल्प लिया गया।
बाइक की टक्कर से राहगीर की दर्दनाक मौत, ऋषभदेव थाना क्षेत्र में हादसे से मचा सन्नाटा
उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में रायणा ब्रिज के पास बाइक की टक्कर से 49 वर्षीय राहगीर उदा मीणा की मौत हो गई। हादसे के बाद घायल को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
DRI ने पकड़ा गोल्ड माफिया का गढ़; पिघलाकर तस्करी करने वाला नेटवर्क ध्वस्त
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने “ऑपरेशन बुलियन ब्लेज़” के तहत मुंबई में सोने की तस्करी और उसे पिघलाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में 15.05 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और 13 लाख की चांदी जब्त की गई, जबकि 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
18 घंटे में फतेहखेड़ा डकैती का खुलासा: बर थाना पुलिस की बड़ी सफलता, छह आरोपी गिरफ्तार
पाली जिले के बर थाना क्षेत्र में हुई फतेहखेड़ा डकैती का पुलिस ने मात्र 18 घंटे में पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक रतन सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए। जांच में स्थानीय रैकी की भूमिका भी सामने आई।
8th Pay Commission : 69 लाख पेंशनर्स को बड़ा झटका; कर्मचारी संघ ने दी कड़ी चेतावनी
केंद्र सरकार के 8वें वेतन आयोग से 69 लाख पेंशनर्स को बाहर रखने पर विवाद गहराया। ऑल इंडिया डिफेंस एम्प्लॉइज फेडरेशन ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर आयोग की शर्तों में बदलाव और 2026 से नई पेंशन संरचना लागू करने की मांग की। संगठनों ने चेतावनी दी कि इस निर्णय से व्यापक असंतोष फैल सकता है।
लोकतंत्र के सबसे सक्रिय मौसम की शुरुआत ; 1 दिसंबर से शुरू होगा 'Winter Session 2025'
संसद का शीतकालीन सत्र 2025, 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित होगा। जानिए इस सत्र का महत्व, इसमें होने वाली प्रमुख चर्चाएं, उपस्थित होने वाले प्रतिनिधि, और क्यों इसे भारतीय लोकतंत्र के सबसे सक्रिय सत्रों में गिना जाता है।
एग्जिट पोल सत्ता के हिसाब से चलते हैं, जनता सच्चाई जानती है — सांसद मुरारीलाल मीणा का पलटवार
दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा ने एग्जिट पोल्स को सत्ता के इशारों पर चलने वाला बताते हुए कहा कि जनता सच्चाई जानती है और कांग्रेस के पक्ष में मतदान हुआ है। स्वर्गीय किशनलाल बेरवा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा सरकार को दो साल का फेलियर करार दिया और अंता चुनाव में कांग्रेस की जीत का विश्वास जताया।
दौसा नगर परिषद ने सैंथल रोड बाईपास पर अवैध ठेलों और दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 11 चालान काटे और ₹3100 का राजस्व वसूला। अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और यातायात के लिए सुगम बनाना है। अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
डीग जिले में शिक्षा विभाग ने मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने की अनूठी पहल की। प्रार्थना सभाओं से लेकर चौपालों तक चले इस अभियान में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मतदाता सूची सुधार और लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
दिल्ली ब्लास्ट घायलों से की मुलाकात ; भूटान से लौटते ही नरेंद्र मोदी पहुँचे अस्पताल
भूटान यात्रा से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर लाल किले के पास हुए विस्फोट के घायलों से मुलाकात की। राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बीच यह दौरा देशहित में संवेदनशीलता और तत्परता का प्रतीक बन गया।
Govinda Health Update : शूटिंग के बीच अचानक बेहोश हुए एक्टर; डिस्चार्ज के बाद बताई चौंकाने वाली वजह!
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा मंगलवार रात अचानक बेहोश हो गए और उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद अब वे पूरी तरह ठीक हैं। डिस्चार्ज के बाद गोविंदा ने बताया कि ज्यादा मेहनत और थकान के चलते तबीयत बिगड़ी थी, अब वे योग और प्राणायाम से फिटनेस बनाए रखेंगे।
भींडर में फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, लाखों का सामान राख में तब्दील
उदयपुर जिले के भींडर में मंगलवार सुबह बोहरा स्टील फर्नीचर शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में लाखों रुपये का फर्नीचर जलकर राख हो गया। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
UP Board Revised Datesheet: हिंदी एवं संस्कृत विषयों की तिथियों में बदलाव
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा‑2026 के लिए संशोधित डेटशीट जारी की है। हिंदी और संस्कृत विषयों की तिथियों में बदलाव किया गया है, जिससे परीक्षा संचालन सुगम और छात्रों की तैयारी में सहूलियत सुनिश्चित होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे उदयपुर, मेवाड़ी परंपरा में हुआ भव्य स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार शाम उदयपुर पहुंचे, जहां कांग्रेस नेताओं ने मेवाड़ी परंपरा में उनका भव्य स्वागत किया। गहलोत ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा का हालचाल जाना तथा कार्यकर्ताओं के साथ फतहसागर पर चाय चर्चा की।
भैरव मंदिर में भव्य भजन संध्या से गूंजा भरतपुर श्रद्धा और संगीत का अद्भुत संगम
भरतपुर के तेलीपाड़ा स्थित भैरव मंदिर में बैवी मौसी के नेतृत्व में भव्य भजन संध्या और जागरण का आयोजन हुआ। गणेश वंदना से प्रारंभ इस कार्यक्रम में भक्ति गीतों, फूलों की होली और भव्य झांकी ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
UPSC CSE मेंस 2025 परिणाम घोषित: उम्मीदवार कैसे एवं कहां करें परिणाम देखें
UPSC CSE मेन्स 2025 का परिणाम घोषित हुआ है। परीक्षा 22 से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित हुई थी और अब सफल उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर नाम/रोल नंबर से देख सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
पाकिस्तान में धमाका; सरहद पर बढ़ा तनाव! अफगानिस्तान पर सीधी धमकी
इस्लामाबाद कोर्ट ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि अगर अफगानिस्तान आतंकियों को शरण देता रहा, तो सैन्य कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा। धमाके में 12 की मौत और 36 घायल होने से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में मिले नवजात के शव की पहचान जुड़वा जन्मे शिशु के रूप में हुई। पिता द्वारा अंतिम संस्कार के लिए दिए गए मृत नवजात को ऑटो चालक ने पुलिया के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने जांच कर मामले का खुलासा करते हुए शव परिजनों को सौंपा।
भारत की GDP पर रेटिंग एजेंसी का बड़ा ऐलान; खत्म हुआ मंदी का खतरा!
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में भारत की GDP 7.2% की दर से बढ़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार, निजी खपत, निवेश मांग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की मजबूती ने इस वृद्धि को गति दी है, जिससे अर्थव्यवस्था में मंदी का दौर समाप्त होता दिख रहा है।
दौसा के श्यालावास केंद्रीय कारागृह में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर चार सौ बंदियों ने मानव श्रृंखला बनाकर ‘वंदे मातरम्’ की जीवंत आकृति तैयार की। देशभक्ति गीतों, नारों और सामूहिक गान से गूंज उठा पूरा जेल परिसर, अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रभावना और आत्मसुधार का प्रतीक है।
कितना जानलेवा है अमेज़न जंगल की बर्बादी ? जानिए अमेज़न की तबाही का खतरनाक सच
अमेजन वर्षावन में लाखों पेड़ों की कटाई से जैविक संतुलन, स्थानीय जीवन और वैश्विक जलवायु पर गंभीर असर पड़ रहा है, जिससे पर्यावरणविदों और वैज्ञानिकों में चिंता का माहौल है।
उदयपुर के गांधी ग्राउंड में 14 नवंबर से तीन दिवसीय सहकार मेला आयोजित होगा। सहकारिता मंत्री गौतम दक करेंगे शुभारंभ। मेले में सात जिलों की सहकारी समितियों और राजीविका समूह की सखियों के 40 से अधिक स्टॉल्स लगेंगे, जिनमें स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प और वनधन वस्तुएं प्रदर्शित होंगी।
क्या है 'COP30' और कितना ज़रूरी है ये पुरे विश्व के लिए ? जानिये इसकी महत्ता
COP30, वैश्विक जलवायु सम्मेलन, देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने और सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए साझा रणनीतियों और नीतियों पर चर्चा का अवसर प्रदान करता है।
Delhi Blast Mystery Update : लाल फोर्ड कार बनी जांच की कड़ी; राजधानी में सर्च ऑपरेशन जारी!
दिल्ली ब्लास्ट केस में जांच एजेंसियों को बड़ा सुराग मिला है। संदिग्धों द्वारा इस्तेमाल की गई एक लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट कार की तलाश में दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस अलर्ट पर है। लाल किला मेट्रो के पास हुए धमाके में आठ लोगों की मौत हुई थी। प्रधानमंत्री ने एलएनजेपी अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
COP30 की तैयारी में अमेजन बर्बाद ; पर्यावरण के बचाव से पहले सम्मेलन के लिए कटाई जरूरी ?
ब्राजील के अमेजन वर्षावन में चार‑लेन हाईवे निर्माण के लिए हजारों पेड़ों की कटाई ने पर्यावरणविदों और आदिवासी समुदायों में चिंता पैदा कर दी है। यह कदम विकास और संरक्षण के बीच संतुलन की चुनौती को उजागर करता है।
भूटान से लौटते ही दिल्ली विस्फोट के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान यात्रा से लौटते ही बुधवार को यहां लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल जाकर दिल्ली विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। मोदी विस्फोट के एक दिन बाद मंगलवार को भूटान की दो दिन की यात्रा पर गए थे और आज दोपहर वहां से लौटते ही वह हवाई […] The post भूटान से लौटते ही दिल्ली विस्फोट के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मोदी appeared first on Sabguru News .
भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर जिलेभर में आयोजित हुए स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सवाई माधोपुर जिले में सात चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य जागरूकता और निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में टीबी जांच, एनसीडी स्क्रीनिंग, एएनसी चेकअप और टीकाकरण जैसी सेवाएं प्रदान कर जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई।
अटल जन सेवा शिविर 13 नवंबर को होंगे आयोजित, आमजन की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से हर माह आयोजित होने वाले अटल जन सेवा शिविर इस बार 13 नवंबर को सवाई माधोपुर जिले के सात ब्लॉकों में होंगे। इन शिविरों में विभिन्न विभागों से जुड़ी जन समस्याओं की सुनवाई और समाधान मौके पर ही किया जाएगा।
बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश : हमलावरों ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हमले की साजिश रची थी
नई दिल्ली। दिल्ली विस्फोट के आरोपी डॉक्टर मुज़म्मिल और डॉक्टर उमर ने एक बड़ी आतंकी साजिश के तहत लाल किले की रेकी की थी और इस मॉड्यूल की साजिश गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को लाल किले को निशाना बनाने की थी। शीर्ष सूत्र ने यह भी खुलासा किया है कि यह मॉड्यूल […] The post बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश : हमलावरों ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हमले की साजिश रची थी appeared first on Sabguru News .
सवाई माधोपुर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए कलेक्ट्रेट के कक्ष नंबर 27 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और तकनीकी विशेषज्ञों की नियुक्ति के साथ यह कक्ष बीएलओ को प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और डिजिटलीकरण कार्य में सहयोग प्रदान करेगा।
विंटर्स में घूमने के लिए प्रसिद्ध हैं भारत की ये जगहें ; देखिए लिस्ट...
भारत में शीतकालीन पर्यटन का अनुभव हिमालय की बर्फ, राजस्थान के रेगिस्तान, गोवा और केरल के समुद्र तट और उत्तर-पूर्व की हरियाली से भरा होता है। यह मौसम प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक अनुभव और साहसिक गतिविधियों का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करता है।
भोजपुरी सिंगर खेसारी यादव के घर बुल्डोजर चलने के दावे से वायरल वीडियो AI जनरेटेड है
एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन ने वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.
बिहार में राजग को मिलेगा पूर्ण बहुमत, नीतीश ही बनेंगे मुख्यमंत्री : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार के सहप्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा और बिहार के तेजस्वी और ऊर्जावान नेता नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। मौर्य ने बिहार को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बिहार में बहुमत मिलने की […] The post बिहार में राजग को मिलेगा पूर्ण बहुमत, नीतीश ही बनेंगे मुख्यमंत्री : केशव प्रसाद मौर्य appeared first on Sabguru News .

12 C
