डिजिटल समाचार स्रोत

महिंद्रा XEV 9e और BE 6e का टीजर जारी:दोनों इलेक्ट्रिक कार में मल्टी-जोन AC और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे

महिंद्रा ने अपनी दो अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6e का नया टीजर जारी किया है। इस बार कंपनी ने दोनों कारों के फाइनल एक्सटीरियर डिजाइन को रिवील कर दिया है। इससे पहले कंपनी दोनों कारों के इंटीरियर डिजाइन की झलक दिखाई थी। दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में कूपे रूफलाइन दी है और ये नए XEV और बॉर्न इलेक्ट्रिक (ब्रांड) के तहत आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होंगी, जो महिंद्रा के नए इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी। XEV 9e और BE 6e से 26 नवंबर को पर्दा उठेगा। दोनों इलेक्ट्रिक कार में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। एक्सटीरियर डिजाइन : इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है दोनों ईवीअपकमिंग XEV 9e और BE 6e इंग्लो (INGLO) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं, जिसे हाई परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। XEV 9e लग्जरी इलेक्ट्रिक कार वाला फील देगी, जबकि BE 6e बोल्ड और एथलेटिक परफॉर्मेंस पेश करेगी। नए टीजर के अनुसार, XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक SUV में शार्प-लुकिंग एलिमेंट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक, एयरोडायनामिक डिजाइन मिलेगा। XEV 9e के फ्रंट में L-शेप्ड LED DRL, एक कनेक्टेड LED लाइटबार और वर्टिकल लाइटिंग के साथ एक बंद ग्रिल, स्वूपिंग बोनट और नया महिंद्रा EV लोगो दिया गया है। वहीं, BE 6e में XUV 3XO से इन्सपायर्ड एक फ्रंट लाइट सिस्टम होगा और इसमें महिंद्रा लोगो के बजाय BE लोगो दिया गया है। BE 9e में इनवर्टेड C-शेप्ड कनेक्टेड LED DRL और कनेक्टेड LED टेल लाइट दी गई है। दोनों इलेक्ट्रिक SUV में बोल्ड कैरेक्टर लाइन और बड़े व्हील आर्च मिलेंगे। इंटीरियर : दोनों में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ​​इससे पहले महिंद्रा XEV 9e और BE 6e के केबिन की झलक दिखाई थी। XEV 9e में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक टच स्क्रीन और एक पैसेंजर डिस्प्ले शामिल हैं। वहीं BE 6e में डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन दी गई है। दोनों मॉडल में इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। परफॉर्मेंस : RWD और AWD का ऑप्शन मिल सकता है दोनों इलेक्ट्रिक SUV के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की जानकारी शेयर नहीं की गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, XEV 9e में 60kWh और 80kWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है। वहीं, इसमें 500km तक की रेंज मिल सकती है। BE 6e इलेक्ट्रिक SUV में 60kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसमें करीब 450km तक की रेंज मिल सकती है। दोनों ईवी में रियर व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) दोनों का ऑप्शन मिल सकता है। फीचर्स : लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिल सकता हैफीचर्स की बात करें तो XEV 9e में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट दी जा सकती है। इसमें व्हीकल-टू-लोड और रिजनरेशन मोड भी मिलेंगे। वहीं, BE 6e भी में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। 24 लाख रुपए एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत महिंद्रा XEV 9e की कीमत 38 लाख रुपए एक्स-शोरूम और BE 6e की कीमत 24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। महिन्द्रा XEV 9e का मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर EV और सफारी EV से रहेगा। वहीं, BE 6e टाटा कर्व EV, MG ZS EV, अपकमिंग मारुति ई-विटारा और हुंडई क्रेटा EV को टक्कर देगी।

दैनिक भास्कर 16 Nov 2024 11:33 pm

टाटा हैरियर और सफारी में लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलेंगे:बिना स्टीयरिंग पकड़े भी चल सकेंगी दोनों दोनों SUV, अपने-आप ब्रेकिंग भी करेगी

टाटा मोटर्स ने अपनी दो SUV हैरियर और सफारी को लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ अपडेट किया है। टाटा हैरियर और सफारी के ADAS सुइट में अब लेन कीप असिस्ट (LKA) और एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट (ASA) जैसे फीचर्स मिलेंगे। लेन की असिस्ट कार की लेन पोजिशन की मॉनिटरिंग करता है और कार को लेन में चलते रहने में मदद करता है। दूसरी तरफ अडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ साथ काम करता है जिससे क्रूजिंग स्पीड मेंटेन रहती है और कार भी लेन में रहती है। ADAS फीचर्स के साथ के साथ कलर ऑप्शन भी अपडेट किएटाटा ने दोनों SUV के फेसलिफ्ट मॉडल को पिछले साल अक्टूबर में 11 अलग-अलग ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। इनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। तब लेन कीप असिस्ट और एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट फीचर्स शामिल नहीं थे। इसके अलावा, टाटा ने अब इनके कलर ऑप्शंस में भी बदलाव किया है और हर वैरिएंट में एडिशनल कलर्स के ऑप्शंस दिए गए हैं, लेकिन कोई नए कलर की चॉइस नहीं दी गई है। कीमत और मुकाबला टाटा हैरियर की कीमत 14.99 लाख रुपए से लेकर 25.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। हैरियर का मुकाबला महिंद्रा XUV 700, MG हेक्टर, जीप कंपास, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से है। सफारी की कीमत 15.49 लाख रुपए से लेकर 26.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। टाटा सफारी का मुकाबला MG हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा XUV 700 से है। परफॉर्मेंस : 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन2023 टाटा सफारी और टाटा हैरियर में पहले की तरह 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 ps की मैक्सिमम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। हैरियर का माइलेज सफारी का माइलेज

दैनिक भास्कर 16 Nov 2024 7:43 pm

SBI 1.25 बिलियन डॉलर का लोन लेगी:21,982 के स्तर पर आ सकती है निफ्टी, पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं

कल की बड़ी खबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी रही। SBI ने 1.25 बिलियन डॉलर यानी 10,553 करोड़ रुपए का लोन लेने का प्लान बनाया है। यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा। वहीं, आने वाले 2-3 महीनों में निफ्टी 21,982 के स्तर पर आ सकती है। अभी ये 23,500 के स्तर पर है। यानी, निफ्टी में अभी और करीब 1,500 पॉइंट की गिरावट संभव है। वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ महेश शाह ने बाजार का ये प्रिडिक्शन दिया है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. SBI का 1.25 बिलियन डॉलर का लोन लेने का प्लान : यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 1.25 बिलियन डॉलर यानी 10,553 करोड़ रुपए का लोन लेने का प्लान बनाया है। यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। पांच साल के इस लोन को हासिल करने में सीटीबीसी बैंक, HSBC होल्डिंग्स और ताइपेई फुबोन बैंक SBI की मदद कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. निफ्टी 21,982 के स्तर पर आ सकती है : 1,500 पॉइंट की गिरावट संभव, अभी ये 23,500 के लेवल पर; पढ़िए हरशुभ शाह का पूरा इंटरव्यू आने वाले 2-3 महीनों में निफ्टी 21,982 के स्तर पर आ सकती है। अभी ये 23,500 के स्तर पर है। यानी, निफ्टी में अभी और करीब 1,500 पॉइंट की गिरावट संभव है। वेल्थ व्यू एनालिटिक्स के फाउंडर हरशुभ महेश शाह ने बाजार का ये प्रिडिक्शन दिया है। हरशुभ ने ये प्रिडिक्शन 10 नवंबर को दिया था। तब से लेकर अब तक निफ्टी करीब 500 पॉइंट नीचे आ चुकी है। मार्केट जब 26,000 के स्तर पर था तब से हरशुभ शाह मार्केट को लेकर बीयरिश हैं। वो उस समय से ही ट्रेडर्स को खरीदारी से बचने की सलाह दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. NTPC-ONGC जॉइंट वेंचर में अयाना रिन्यूएबल पावर को खरीदेंगी : इसके लिए दोनों कंपनियों ने मिलकर 5,488 करोड़ रुपए की बोली लगाई देश की दो बड़ी सरकारी कंपनियों नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड (NTPC) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की ग्रीन इकाइयों ने मिलकर एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक NTPC ग्रीन एनर्जी और ONGC ग्रीन एनर्जी के जॉइंट वेंचर ने अयाना रिन्यूएबल पावर के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। सूत्रों ने बताया कि दोनों कंपनियों के जॉइंट वेंचर ने 65 करोड़ डॉलर यानी 5,488 करोड़ रुपए की बोली लगाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिन्यूएबल एनर्जी फर्म के लिए जॉइंट वेंचर ने JSW एनर्जी की बोली को पीछे छोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. नारायण मूर्ति की फिर 70 घंटे काम करने की सलाह : बोले- खेद है कि मैंने अपना दृष्टिकोण नहीं बदला, मैं इसे अपने साथ कब्र तक ले जाऊंगा इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने वाले अपने विवादास्पद बयान का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है। CNBC ग्लोबल लीडरशिप समिट में मूर्ति ने कहा - मुझे खेद है, मैंने अपना दृष्टिकोण नहीं बदला है। मैं इसे अपने साथ कब्र तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह 1986 में भारत के 6 दिन वर्किंग वीक से 5 दिन वीक के बदलाव से निराश थे। भारत के विकास के लिए त्याग की आवश्यकता है, न कि आराम की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हफ्ते में 100 घंटे काम करने की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा,'जब प्रधानमंत्री मोदी इतनी मेहनत कर रहे हैं, तो हमारे आसपास जो भी हो रहा है, उसे हम अपने काम के जरिए ही एप्रीशिएट कर सकते हैं। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. हुंडई मोटर ने जोस मुनोज को नया CEO नियुक्त किया : जेहून चांग की जगह लेंगे, कंपनी के ये पहले विदेशी लीडर हुंडई मोटर ने शुक्रवार को अमेरिका के मौजूदा चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जोस मुनोज को अपना CEO नियुक्त किया। इसके साथ ही मुनोज साउथ कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी को लीड करने वाले पहले विदेशी बन गए हैं। 59 साल के मुनोज 2019 में नार्थ और साउथ अमेरिकी ऑपरेशनल रिस्पांसिबिलिटी के साथ ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में हुंडई में शामिल हुए थे। इससे पहले उन्होंने निसान मोटर कंपनी में 15 साल काम किया, जिसमें उनका चीन यूनिट के चेयरमैन का भी कार्यकाल शामिल है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. BMW M340i स्पोर्टी सेडान लॉन्च, कीमत ₹74.90 लाख : 4.4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा, ये सबसे फास्ट मेड-इन-इंडिया ICE कार बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में 2024 BMW M340i स्पोर्ट्स सेडान को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ 4.4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है, जो इसे देश में सबसे फास्ट BMW कार और मेड-इन-इंडिया ICE कार बनाता है। कार की कीमत 74.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ग्राहक इसे ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएंगी। बीएमडब्ल्यू M340i का मुकाबला ऑडी S5 स्पोर्टबैक और मर्सिडीज AMG-C43 जैसी कारों से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल गुरुनानक जयंती के चलते बाजार बंद था तो गुरुवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

दैनिक भास्कर 16 Nov 2024 5:00 am

BMW M340i स्पोर्टी सेडान लॉन्च, कीमत ₹74.90 लाख:4.4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा, ये सबसे फास्ट मेड-इन-इंडिया ICE कार

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में 2024 BMW M340i स्पोर्ट्स सेडान को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ 4.4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है, जो इसे देश में सबसे फास्ट BMW कार और मेड-इन-इंडिया ICE कार बनाता है। कार की कीमत 74.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ग्राहक इसे ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएंगी। बीएमडब्ल्यू M340i का मुकाबला ऑडी S5 स्पोर्टबैक और मर्सिडीज AMG-C43 जैसी कारों से है। स्टैंडर्ड 3 सीरीज पर बेस्ड इस स्पोर्टी सेडान को कंपनी ने पहली बार भारत में 2021 में लॉन्च किया था और इसके बाद दिसंबर 2022 में मामूली अपडेट के बाद पेश किया गया था। अब कार को कुछ कास्मेटिक अपडेट, नए कलर ऑप्शन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ उतारा है।

दैनिक भास्कर 15 Nov 2024 8:30 pm

हुंडई मोटर ने जोस मुनोज को नया CEO नियुक्त किया:जेहून चांग की जगह लेंगे, कंपनी के ये पहले विदेशी लीडर

हुंडई मोटर ने शुक्रवार को अमेरिका के मौजूदा चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जोस मुनोज को अपना CEO नियुक्त किया। इसके साथ ही मुनोज साउथ कोरियाई ऑटोमेकर कंपनी को लीड करने वाले पहले विदेशी बन गए हैं। 59 साल के मुनोज 2019 में नार्थ और साउथ अमेरिकी ऑपरेशनल रिस्पांसिबिलिटी के साथ ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में हुंडई में शामिल हुए थे। इससे पहले उन्होंने निसान मोटर कंपनी में 15 साल काम किया, जिसमें उनका चीन यूनिट के चेयरमैन का भी कार्यकाल शामिल है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा- स्पेन में जन्मे मुनोज जेहून चांग की जगह लेंगे। जेहून चांग को कंपनी ने ऑटोमोटिव डिवीजन के वाइस चेयरमैन प्रामोट किया गया है। ये बदलाव 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। इलेक्ट्रिक कारों पर स्विच करने में मंदी से जूझ रही कंपनी मुनोज को ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री में एक बड़े बदलाव के माध्यम से हुंडई का नेतृत्व करने का काम सौंपा जाएगा, जो इलेक्ट्रिक कारों पर स्विच करने में मंदी से जूझ रहा है। इसके साथ ही सुंग किम को हुंडई मोटर का चेयरमैन नामित किया गया है। हुंडई इंडिया का दूसरी तिमाही में मुनाफा 16% कम हुआ हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 1,375 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर यह 16.5% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,628 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। BSE-NSE पर लिस्ट होने के बाद हुंडई इंडिया ने पहली बार 12 नवंबर को तिमाही नतीजे जारी किए थे। जुलाई-सितंबर तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 17,260 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 18,639 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर यह 7.39% कम हुआ है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। हुंडई इंडिया की टोटल इनकम 8.34% कम हुई जुलाई-सितंबर तिमाही में हुंडई इंडिया की टोटल इनकम सालाना आधार पर 8.34% कम होकर 17,452 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 19,042 लाख करोड़ रुपए रही थी। कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

दैनिक भास्कर 15 Nov 2024 12:49 pm

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू, 28 नवंबर को लॉन्चिंग:लग्जरी SUV में पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे, वोल्वो XC90 से मुकाबला

ऑडी इंडिया ने आज (14 नवंबर) अपनी अपकमिंग लग्जरी एसयूवी Q7 के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे 2 लाख रुपए का टोकन मनी देकर बुकिंग ऑडी इंडिया की वेबसाइट या 'मायऑडी कनेक्ट' ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं। 2024 Q7 के एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया गया है। हालांकि, इसमें मौजूदा मॉडल वाला 3 लीटर वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। लग्जरी SUV में पैनोरमिक सनरूफ, 4 जोन ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार को भारतीय बाजार में 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। ये कार का दूसरा फेसलिफ्ट मॉडल होगा। इसे औरंगाबाद के प्लांट स्थानीय रूप से असेंबल कर बेचा जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, वोल्वो XC90 और BMW X5 जैसी लग्जरी SUV से होगा। एक्सटीरियर डिजाइन : 5 कलर ऑप्शन के साथ आएगी SUVअपडेटेड ऑडी Q7 में नया फ्रंट प्रोफाइल दिया गया है। इसमें क्रोम एंब्लिश्मेंट्स वाले वर्टिकल स्लैट्स के साथ ऑक्टागोनल ग्रिल दी गई है। इसमें HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, डिजिटल सिग्नेचर्स के साथ नए LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRL) और फ्रैश एयर इनटेक्स के साथ नई स्टाइल का बंपर दिया गया है। अपकमिंग कार के बेस मॉडल में 19-इंच अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं, जबकि हायर वैरिएंट में 20 से 22-इंच के अलॉय व्हील अवेलेबल होंगे। इसकी नए सिरे से तैयार की गई टेललाइट्स में LED इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। SUV में 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट शामिल है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2024 11:53 pm

भारतीय-परिवारों की संपत्ति दस साल में ₹717 लाख करोड़ बढ़ी:सोना ₹266 बढ़कर ₹75,166 पर पहुंचा, सेंसेक्स 984 अंक गिरकर 77,690 पर बंद

कल की बड़ी खबर निवेश से जुड़ी रही। भारतीय निवेशकों ने प्रॉपर्टी और गोल्ड से रिटर्न के मुकाबले इक्विटी में निवेश कर ज्यादा कमाई की है। पिछले 25 साल के बीच किसी भी 5 साल की अवधि में इक्विटी में निवेश ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं, सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार (13 नवंबर) को बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 266 रुपए बढ़कर 75,166 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले इसके दाम 74,900 रुपए प्रति दस ग्राम थे। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. 10 साल में भारतीय-परिवारों की संपत्ति ₹717 लाख करोड़ बढ़ी:इसमें 11% कमाई शेयर बाजार से, लॉन्ग-टर्म में इक्विटी में निवेश ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न भारतीय निवेशकों ने प्रॉपर्टी और गोल्ड से रिटर्न के मुकाबले इक्विटी में निवेश कर ज्यादा कमाई की है। पिछले 25 साल के बीच किसी भी 5 साल की अवधि में इक्विटी में निवेश ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं, बीते एक दशक में भारतीय परिवारों की संपत्ति में करीब 717 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसमें से लगभग 11% की हिस्सेदारी इक्विटी से हुए इनकम का है। अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली की स्टडी में यह जानकारी सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. आज सोने-चांदी के दाम में तेजी:सोना 266 रुपए बढ़कर 75,166 रुपए पर पहुंचा, चांदी 89,645 रुपए प्रति किलो बिक रही सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार (13 नवंबर) को बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 266 रुपए बढ़कर 75,166 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले इसके दाम 74,900 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, चांदी की कीमत में भी आज तेजी है। ये 1,393 रुपए बढ़कर 89,645 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे पहले चांदी 88,252 रुपए पर थी। वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. सेंसेक्स 984 अंक गिरकर 77,690 पर बंद:निफ्टी भी 324 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप 1,651 अंक टूटा सेंसेक्स बुधवार (13 नवंबर) को 984 अंक गिरकर 77,690 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 324 अंक की गिरावट रही, ये 23,559 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 1,651 अंक गिरकर 51,952 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में गिरावट और 6 में तेजी रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. स्विगी का शेयर 7.69% ऊपर ₹420 पर लिस्ट:500 कर्मचारी करोड़पति बने; ACME सोलर होल्डिंग्स का शेयर 13.15% नीचे ₹251 पर लिस्ट स्विगी लिमिटेड और ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर आज (13 नवंबर) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। NSE पर स्विगी का शेयर इश्यू प्राइस से 7.69% ऊपर ₹420 पर लिस्ट हुआ। BSE पर ये इश्यू प्राइस से 5.64% ऊपर ₹412 पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस ₹390 प्रति शेयर था। दिनभर के कारोबार के बाद शेयर इश्यू प्राइस से 16.91% की तेजी के साथ 455.95 पर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. बिजनेस के 100 सबसे पावरफुल लोगों में मस्क नंबर-1:फॉर्च्यून की लिस्ट में एनवीडीया के CEO जेन्सेन दूसरे और मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर फॉर्च्यून की 2024 में बिजनेस के 100 सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट में टेस्ला के CEO इलॉन मस्क टॉप पर हैं। इस लिस्ट में मस्क के बाद एनवीडीया के CEO जेन्सेन हुआंग दूसरे और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला तीसरे नंबर पर हैं। टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सेक्टर में दोनों कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अमेरिका की ग्लोबल बिजनेस मैगजीन फॉर्च्यून हर साल यह रैंकिंग जारी करती है। इसमें उन टॉप-100 बिजनेसमैन के नाम शामिल किए जाते हैं, जिन्होंने अपनी इंडस्ट्री में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाइडर और टैसर के स्पेशल एडिशन लॉन्च:इनमें ₹50,817 तक का एसेसरी पैकेज मिलेगा, ₹1 लाख तक का डिस्काउंट भी अवेलेबल​​​​​​​ टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार (13 नवंबर) को ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइडर के स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। इन्हें जेनुइन एसेसरी पैकेज के साथ पेश किया गया है। एसेसरी पैकेज की कीमत ग्लैंजा के लिए 17,381 रुपए, टैसर के लिए 17,931 रुपए और हाइडर के लिए 50,817 रुपए है। ये लिमिटेड एडिशन सिर्फ कुछ वैरिएंट पर 31 दिसंबर तक अवेलेबल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 7. मर्सिडीज AMG C63 SE परफॉर्मेंस लॉन्च, कीमत ₹1.95 करोड़:सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड, BMW M4 से मुकाबला मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में AMG C63 SE परफॉरमेंस को लॉन्च कर दिया है। जर्मन कंपनी की इस साल भारत में तीसरी कार लॉन्चिंग है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी ने कार की कीमत 1.95 करोड़ रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी अगले साल अप्रैल में की जाएगी। नई मर्सिडीज AMG C63 SE परफॉर्मेंस का मुकाबला ऑडी RS 5 स्पोर्टबैक और BMW M4 से है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

दैनिक भास्कर 14 Nov 2024 5:00 am

थर्ड जनरेशन होंडा अमेज का डिजाइन स्केच जारी:नए लुक और एडवांस फीचर्स के साथ 4 नवंबर को आएगी सेडान, डिजायर से मुकाबला

होंडा कार्स इंडिया ने पॉपुलर सेडान अमेज के थर्ड जनरेशन मॉडल का डिजाइन स्केच जारी किया है। सोशल मीडिया X पर शेयर की गई इमेज में सबकॉम्पैक्ट सेडान के एक्सटीरियर डिजाइन और इंटीरियर डिजाइन का खुलासा किया गया है। कार नए फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। न्यू जनरेशन की होंडा अमेज की कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला न्यू जनरेशन की मारुति डिजायर से होगा। इसके अलावा टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा को भी टक्कर देगी। एलिवेट की तरह स्लीक LED हेडलाइट मिलेगी होंडा की ओर से जारी किए गए स्केच के अनुसार, अपकमिंग होंडा अमेज का लुक नई होंडा सिटी और अंतरराष्ट्रीय मॉडल होंडा अकॉर्ड से इन्सपायर्ड है। अमेज के फ्रंट में शार्प स्टाइलिंग लाइन्स और हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर LED DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स हैं, जो होंडा एलिवेट SUV की तरह नजर आ रही हैं। वहीं, फॉग लैंप्स अपनी जगह पर ही हैं। इसमें मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, स्लीक LED टेललाइट और होंडा सिटी जैसा ऊंचा बंपर दिया जा सकता है 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और ADAS मिल सकता है होंडा ने न्यू जनरेशन अमेज के केबिन का स्केच भी जारी किया है। इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और नई केबिन थीम दी गई है, जो सिटी सेडान और एलिवेट SUV से इन्सपायर्ड है। केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और बेज कलर थीम के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील नजर आया है। डैशबोर्ड पर इसमें फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन के साथ पैटर्न ट्रिम इंसर्ट दिए गए हैं। अमेज में वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक रियर व्यू कैमरे के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है। परफॉर्मेंस : 18.6 kmpl का माइलेज देती है अमेज होंडा अमेज में मैकेनिकली बदलाव शायद ही देखने को मिले। कार अभी 1.2 लीटर के i-VTEC नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 87.7hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। अमेज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी, क्योंकि कंपनी ने डीजल इंजन बनाना बंद कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार 18.6 kmpl का माइलेज देती है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2024 11:56 pm

ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाइडर और टैसर के स्पेशल एडिशन लॉन्च:इनमें ₹50,817 तक का एसेसरी पैकेज मिलेगा, ₹1 लाख तक का डिस्काउंट भी अवेलेबल

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज (13 नवंबर) ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर टैसर और अर्बन क्रूजर हाइडर के स्पेशल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। इन्हें जेनुइन एसेसरी पैकेज के साथ पेश किया गया है। एसेसरी पैकेज की कीमत ग्लैंजा के लिए 17,381 रुपए, टैसर के लिए 17,931 रुपए और हाइडर के लिए 50,817 रुपए है। ये लिमिटेड एडिशन सिर्फ कुछ वैरिएंट पर 31 दिसंबर तक अवेलेबल हैं। इसके अलावा कंपनी रुमियन (CNG वैरिएंट को छोड़कर), टाइजर और ग्लैंजा पर 1 लाख रुपए तक का ईयर-एंड डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। हालांकि कस्टमर्स लिमिटेड एडिशन या ईयर-एंड ऑफर में से किसी एक को चुन सकते हैं। इन कारों में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2024 11:35 pm

मर्सिडीज AMG C63 SE परफॉर्मेंस लॉन्च, कीमत ₹1.95 करोड़:सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड, BMW M4 से मुकाबला

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में AMG C63 SE परफॉरमेंस को लॉन्च कर दिया है। जर्मन कंपनी की इस साल भारत में तीसरी कार लॉन्चिंग है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी ने कार की कीमत 1.95 करोड़ रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी अगले साल अप्रैल में की जाएगी। नई मर्सिडीज AMG C63 SE परफॉर्मेंस का मुकाबला ऑडी RS 5 स्पोर्टबैक और BMW M4 से है। नई सेडान AMG-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट और कई परफॉर्मेंस अपडेट के साथ पेश की गई है। खास बात यह है कि कंपनी नए खरीदारों को रेसट्रैक पर इसकी हैंडलिंग में महारत हासिल करने के लिए नूरबर्गरिंग में ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रही है। एक्सटीरियर : LED DRL के साथ LED हेडलाइट सेटअपAMG C63 SE परफॉरमेंस शेप में स्टैंडर्ड C-क्लास जैसी ही है, लेकिन ये वर्टिकल-स्लेटेड ग्रिल, अग्रेसिव बंपर और क्वाड-टिप एग्जॉस्ट के साथ अलग नजर आती है। इसके आगे का हिस्सा लंबा है और इसमें चौड़े फेंडर भी दिए गए हैं जो इसे दमदार लुक देते हैं। कार के फ्रंट में LED DRL के साथ LED हेडलाइट दी गई है। इनके बीच में वर्टिकल स्लेट्स के साथ AMG स्पेसिफिक ग्रिल दी गई है। इसके पीछे की तरफ और बंपर पर दो इलेक्ट्रिक कंट्रोल एयर इंटेक दिए गए हैं, जो जरूरत अनुसार एयरफ्लो को एडजस्ट करते हैं। साइड में स्पोर्टी साइड स्कर्ट और 19-इंच के AMG व्हील्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इनकी जगह 20-इंच के फोर्ज्ड व्हील्स भी ऑप्शनल ले सकते हैं। 4841mm लंबाई और 1900mm चौड़ाई वाली यह कार अपने मानक सिबलिंग से बड़ी है, जबकि व्हीलबेस में 10mm की वृद्धि की गई है। रियर में ब्लैक डिफ्यूजर, दोनों साइड पर डुअल ट्रेपेजोइड्ल एग्जहॉस्ट टिप और बूट लिड पर ब्लैक स्पॉइलर दिया गया है। हालांकि, इसकी टेललाइट रेगुलर C-क्लास जैसी है। इसमें बाएं तरफ के फेंडर पर प्लग-इन चार्जिंग फ्लैप और रेड हाइलाइट के साथ मॉडल बैजिंग मिलती है। इंटीरियर : 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्लेAMG C63 SE परफॉर्मेंस के केबिन में फ्रंट हेडरेस्ट पर एम्बॉस्ड AMG लोगो के साथ नप्पा लैदर सीट अपहोल्स्ट्री स्टैंडर्ड मिलती है। इसके अलावा कई सारे अपहोल्स्ट्री ऑप्शंस मिलते हैं। डेशबोर्ड पर रोटरी डायल्स के साथ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिससे सस्पेंशन सेटिंग के साथ ड्राइव मोड सिलेक्ट कर सकते हैं। स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है, जिसे अलग-अलग स्टाइल और व्यू के साथ पर्सनलाइज किया जा सकता है। ड्राइवर डिस्प्ले के पीछे ऑप्शनल हेडअप डिस्प्ले के साथ AMG स्पेसिफिक मोड जैसे रेस और सुपरस्पोर्ट मिलते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और बरमेसटर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए है। फीचर्स : 11.9-इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम AMG C63 SE परफॉर्मेंस में डैशबोर्ड पर सेंटर में 11.9-इंच का MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हाइब्रिड-स्पेसिफिक डिस्प्ले दी गई है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, ADAS, AMG स्पोर्ट्स सीट, कार्बन-फाइबर ट्रिम और रेड एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलतै हैं। परफॉर्मेंस : कंपनी का दावा, सबसे पावरफुल 4-सिलेंडर प्रोडक्शन कार नई AMG C63 SE परफॉर्मेंस में 469hp की पावर वाला 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर V8 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ रियर एक्सल पर 2-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटर कनेक्टेड है। यह प्लग-इन-हाइब्रिड सेटअप 680hp की पावर और 1020Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है। कार में 6.1kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिससे यह फुल चार्ज पर 13km तक की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे पावरफुल 4-सिलेंडर प्रोडक्शन कार है, जो सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड को पकड़ सकती है। ऑफ-रोडिंग के लिए इसमें ड्रिफ्ट मोड भी दिया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2024 8:20 pm

रेडमी A4 5G स्मार्टफोन 20 नवंबर को लॉन्च होगा:स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 प्रोसेसर, 5160mAh बैटरी और 6.88 इंच डिस्प्ले मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹10,000

टेक कंपनी रेडमी 20 नवंबर को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन 'रेडमी A4 5G' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्चिंग की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर दी है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैन 4s जेन 2 प्रोसेसर, 5160mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.88 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 10,000 रुपए हो सकती है। रेडमी ने स्मार्टफोन के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी है। हालांकि इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम रेडमी A4 5G की जानकारी शेयर कर रहें हैं। रेडमी A4 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन ------------------------------------- स्मार्टफोन लॉन्च से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... रियलमी GT7 प्रो 26 नवंबर को लॉन्च होगा: SD 8 Elite प्रोसेसर के साथ पहला स्मार्टफोन, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹43,000 टेक कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन 'रियलमी GT7 प्रो' लॉन्च करने जा रही है। चाइनीज मार्केट में यह स्मार्टफोन 4 नवंबर को ही लॉन्च हो चुका है। लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिंग 26 नवंबर को होगी। यह पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite 6.1 चिपसेट से लैस है। इसके अलावा इसमें 6500mAh की बैटरी, 6.78 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

दैनिक भास्कर 13 Nov 2024 7:48 pm

स्टारलिंक की भारत में एंट्री लगभग तय:सिंधिया बोले- डेटा सिक्योरिटी रूल्स मानो तो लाइसेंस मिलेगा, नियमों पर कंपनी पहले से सहमत

इलॉन मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करना शुरू कर सकती है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि हम किसी भी कंपनी को लाइसेंस देने के लिए तैयार हैं। सिंधिया ने कहा, 'स्टारलिंक हो या कोई अन्य कंपनी सभी को हमारे सिक्योरिटी और अन्य नियमों को मानने के लिए तैयार रहना होगा। लाइसेंस देना एक स्पेसिफिक प्रोसेस है, आपको सभी बॉक्स चेक करने होंगे। जब आप सभी बॉक्स चेक करते हैं, तो आपको लाइसेंस मिल जाता है।' भारत सरकार के नियमों को मानने के लिए तैयार है स्टारलिंक एक दिन पहले खबर आई थी कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट के साथ मीटिंग में स्टारलिंक ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज लाइसेंस के लिए डेटा लोकलाइजेशन और सिक्योरिटी से जुड़े नियमों को मानने के लिए तैयार हो गई है। हालांकि कंपनी की ओर से इसके लिए अभी एग्रीमेंट दाखिल नहीं किया गया है। ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट सर्विसेज (GMPCS) लाइसेंस, सैटेलाइट इंटरनेट के सेटअप की दिशा में पहला कदम है। जिसके बाद मामूली ऐप्लिकेशन फीस देकर टेस्टिंग के लिए स्पेक्ट्रम हासिल किया जा सकता है। सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी को पूरा डेटा देश में रखना अनिवार्य सिक्योरिटी से जुड़े नियमों के मुताबिक देश में काम कर रही सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी को पूरा डेटा देश के भीतर रखना अनिवार्य है। स्टारलिंक को भी यह बताने की जरूरत पड़ सकती है कि अगर इंटेलिजेंस एजेंसियों को जरूरत पड़ी तो उन्हें डेटा कैसे मिलेगा। स्टारलिंक ने अक्टूबर 2022 में लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था स्टारलिंक ने अक्टूबर 2022 में इस लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। इसके बाद कंपनी ने स्पेस रेगुलेटर, इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) से भी मंजूरी के लिए अप्लाई किया था। IN-SPACe के पास जो ऐप्लीकेशन है, वह भी आगे बढ़ चुका है, लेकिन फाइनल अप्रूवल के लिए एडिशनल डीटेल्स मांगी गई है। भारत सरकार प्राइसिंग और स्पेक्ट्रम एलोकेशन के रूल्स तय करेगी भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज तब शुरू होंगी, जब सरकार प्राइसिंग और स्पेक्ट्रम एलोकेशन के रूल्स तय करेगी। यह प्रोसेस तभी शुरू हो सकती है, जब टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) अपनी सिफारिशें जारी करेगा, जिसके दिसंबर के आखिरी तक आने की उम्मीद है। भारतीय कंपनियों का स्टारलिंक जैसी ग्लोबल कंपनियों से मुकाबला होगा सैटेलाइट सर्विसेज सेक्टर में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया जैसी भारत की कंपनियों की अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की कुइपर और मस्क की स्टारलिंक जैसी ग्लोबल कंपनियों से भिड़ंत होगी। पिछले सप्ताह एक ओपन हाउस सेशन में तीनों भारतीय कंपनियों के रिप्रेजेंटेटिव ने कहा था कि शहरी या रिटेल कंज्यूमर्स को सैटेलाइट से जुड़ी सर्विसेज देने के लिए सिर्फ नीलामी वाले सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का ही इस्तेमाल होना चाहिए। वहीं स्टारलिंक ने इस मांग को लेकर कहा था कि टेलीकॉम/जमीनी सेवाएं और सैटेलाइट कम्यूनिकेशंस सैद्धांतिक रूप से अलग हैं, तो इनकी तुलना नहीं की जानी चाहिए। स्पेक्ट्रम नीलामी की बजाय प्रशासनिक तौर पर एलोकेट किया जाना चाहिए स्टारलिंक इंडिया के डायरेक्टर पर्निल उर्ध्वरेशे ने कहा था कि अगर टेलीकॉम कंपनियों के बीच 5G मोबाइल स्पेक्ट्रम साझा किया जाता है, तो इसे नीलामी की बजाय प्रशासनिक तौर पर एलोकेट किया जाना चाहिए। IN-SPACe का अनुमान है कि देश की स्पेस इकोनॉमी 2033 तक बढ़कर 4,400 करोड़ डॉलर की हो सकती है और इसकी ग्लोबल मार्केट में हिस्सेदारी अभी के करीब 2% से बढ़कर 8% के करीब हो सकती है। सैटेलाइट्स से आप तक कैसे पहुंचेगा इंटरनेट? ------------------------------------------------------- स्टारलिंक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज देगी स्टारलिंक: नीलामी के जरिए स्पैक्ट्रम नहीं देगी सरकार, रिलायंस-एयरटेल ने इसकी मांग की थी; मस्क ने विरोध किया था सरकार ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन (सैटकॉम) स्पेक्ट्रम को प्रशासनिक रूप से आवंटित करने का फैसला किया है। इससे पहले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने सरकार से स्पेक्ट्रम का एलोकेशन नीलामी के जरिए करने की बात कही थी। सरकार के इस फैसले पर स्टारलिंक और स्पेसएक्स के मालिक इलॉन मस्क ने भारत में सैटेलाइड ब्रॉडबैंड सर्विस देने का वादा किया है। उन्होंने अपने X पोस्ट में इस बात की जानकारी दी। इससे पहले मस्क ने दोनों भारतीय बिजनेसमैन के सलाह पर आपत्ति जताई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

दैनिक भास्कर 12 Nov 2024 5:11 pm

वीवो Y300 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा:6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले,  50MP कैमरा और 80W चार्जिंग; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

चाइनीज टेक कंपनी वीवो नवंबर में बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन 'वीवो Y300' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम पर लॉन्चिंग की जानकारी दी है। लॉन्च कंफॉर्म करने के अलावा कंपनी ने अन्य कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। वीवो Y300 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी कंपनी दे सकती है। स्टोरेज की बात करें तो वीवो Y300 में 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का कॉम्बिनेशन मिल सकता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,000 रुपए हो सकती है। वीवो Y300 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेसन

दैनिक भास्कर 12 Nov 2024 3:28 pm

न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख:भारत की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली सेडान, इसमें CNG के साथ 33.73km/kg का माइलेज

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन दोनों ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि कार का CNG वर्जन 33.73km/kg का माइलेज देगा। खास बात ये है कि हाल ही में कार का ग्लोबल NCAP में क्रैश टेस्ट किया गया था, जहां उसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह कंपनी की पहली कार है जिसे किसी भी क्रैश टेस्ट एजेंसी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और भारतीय बाजार में भी पहली 5-स्टार रेटेड सेडान है। फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी की हेचबैक मारुति स्विफ्ट के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, लेकिन इसका डिजाइन बिल्कुल अलग है। कार को इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कीमत 6.79 लाख रुपए से शुरू सेडान को 4 वैरिएंट- LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ में ही मार्केट में उतारा गया है। अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट ZXI पेट्रोल CNG में 10.14 लाख रुपए तक जाती है। ये कीमत सिर्फ 2024 के आखिर तक मान्य है। मारुति डिजायर को सब्सक्रिप्शन बेसिस पर लिया जा सकता है, जिसकी किस्त 18,248 रुपए प्रति महीने से शुरू होती है। इसमें रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है। ये सेडान सेगमेंट में होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर को टक्कर देगी। डिजाइन : LED हेडलाइट के साथ 15-इंच अलॉय व्हील2024 डिजायर को भले ही स्विफ्ट हैचबैक के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया हो, लेकिन इसका लुक एकदम अलग कर दिया गया है। इसके फ्रंट में बड़ी ग्रिल मल्टीपल हॉरिजोंटल स्लेट्स के साथ दी गई है, जो स्विफ्ट की हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल से एकदम अलग है। ग्रिल को दोनों ओर स्लीक LED हेडलाइट दी गई हैं, जिस पर DRL (डेटाइम रनिंग लाइट) को हॉरिजॉन्टल लेआउट में पोजिशन किया गया है। इसमें दमदार लुक्स वाला फ्रंट बंपर दिया गया है, जिस पर अब नए स्टाइल की फॉग लैंप हाउसिंग मिलती है। हालांकि, इसकी साइड प्रोफाइल और विंडोलाइन अभी भी पुराने वर्जन जैसी ही लगती है। राइडिंग के लिए इसमें नई डिजाइन के 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। पीछे की तरफ इसमें वाय-शेप्ड LED टेललाइट दी गई हैं, जिसे क्रोम एलिमेंट से कनेक्ट किया गया है। इंटीरियर : स्विफ्ट फेसलिफ्ट और फ्रॉन्क्स से इन्सपायर्ड डिजाइनन्यू जनरेशन डिजायर में ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन थीम के साथ बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है, जो स्विफ्ट फेसलिफ्ट, फ्रॉन्क्स, बलेनो और ब्रेजा से इन्स्पायर्ड है। इसमें 9.0-इंच के फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लीक एसी वेंट और नीचे HVAC कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा, कार में वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नीक, 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, 4.2-इंच MID के साथ सेमी-डिजिटल क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और भी बहुत कुछ मिलेगा। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा (सेगमेंट फर्स्ट), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। परफॉर्मेंस : CNG में 33.73 किमी/किलोग्राम का माइलेजसेडान में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन में किया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाले K12 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह अब जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो नई स्विफ्ट में आता है। ये इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी तुलना में मौजूदा मॉडल 90hp और 113Nm जनरेट करता है, जो 8hp और 1Nm से कम है। नई स्विफ्ट में ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। यही इंजन CNG के साथ 70hp की पावर और 102Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि कार पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.79 किमी/लीटर का और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.71 किमी/लीटर का माइलेज देती है। वहीं, CNG में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है, जिसके साथ कार 33.73 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। ये भी पढ़ें डिजायर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली मारुति की पहली कार : ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में ​एडल्ट के लिए 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 39.20 पॉइंट मिले मारुति सुजुकी की अपकमिंग सेडान डिजायर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। एजेंसी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को क्रैश टेस्ट के रिजल्ट जारी किए। GNCAP के अनुसार, डिजायर को एडल्ट के लिए 34 में से 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 39.20 पॉइंट मिले हैं। यह मारुति की पहली कार है, जिसे किसी भी क्रैश टेस्ट एजेंसी से एडल्ट के लिए 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले मारुति की ब्रेजा को सबसे ज्यादा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। वहीं, थर्ड जनरेशन डिजायर को क्रैश टेस्ट में सिर्फ 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। पूरी खबर यहां पढ़ें

दैनिक भास्कर 11 Nov 2024 3:49 pm

एक्टिवा का इलेक्ट्रिक मॉडल 27 नवंबर को लॉन्च होगा:फुल चार्ज पर 100km से ज्यादा की रेंज मिलेगी, एथर रिज्टा से मुकाबला

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 27 नवंबर को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी, ये ई-एक्टिवा हो सकती है। होंडा की ओर से भेजे गए लॉन्च इनविटेशन में 'वाट्स अहेड' और 'लाइटनिंग बोल्ट' स्लोगन दिया है। कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर एक्टिवा 110 के बराबर पावरफुल होगा और इसे एक बार चार्ज करने पर 100km की रेंज मिलेगी। इसे स्वैपेबल बैटरी के साथ भी उतारा जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इटली के मिलान में हुए ऑटो शो EICMA में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। लॉन्च के बाद यह TVS i-क्यूब, एथर रिज्टा, एथर 450X, बजाज चेतक और ओला S1 रेंज से मुकाबला करेगा। डिजाइन : तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगी ई-स्कूटर ई-एक्टिवा में ट्रेडिशनल स्कूटर डिजाइन दिया गया है, जो काफी सिंपल नजर आ रहा है। इसमें हेडलाइट फ्रंट पैनल पर दी गई है, जबकि एक्टिवा पेट्रोल वर्जन में हैंडल बार पर हेडलाइट मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पर्ल जुबली व्हाइट, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम सिल्वर मेटालिक शामिल है। होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसमें 190mm फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 110mm ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ई-एक्टिवा में 1,310mm का व्हीलबेस, 765mm की सीट की ऊंचाई और 270mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। परफॉर्मेंस : रिमूवेबल बैटरी के साथ फुल चार्ज पर 70km की रेंज मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होंडा CUV e इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6kW की अधिकतम पावर वाली एक मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन दिया जाएगा। इसके अलावा, फिजीकल की और रिवर्स मोड भी स्टैंडर्ड मिलेंगे। मोटर को पावर देने के लिए 1.3kWh दो रिमूवेबल बैटरी मिलेंगी, जिसे एक बार चार्ज करने पर 70km की रेंज मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 80kmph होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 75% चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं और स्टैंडर्ड चार्जर से 0 से 100% चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं। फीचर : ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और USB-C चार्जिंग पोर्टफीचर के मामले में CUV e में दो अलग-अलग TFT कंसोल दिए गए हैं, स्टैंडर्ड वैरिएंट में 5-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, लेकिन इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं है। जबकि होंडा रोडसिंक डुओ वैरिएंट में नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Nov 2024 8:00 pm

डिजायर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली मारुति की पहली कार:ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में ​एडल्ट के लिए 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 39.20 पॉइंट मिले

मारुति सुजुकी की अपकमिंग सेडान डिजायर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। एजेंसी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को क्रैश टेस्ट के रिजल्ट जारी किए। GNCAP के अनुसार, डिजायर को एडल्ट के लिए 34 में से 31.24 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 39.20 पॉइंट मिले हैं। यह मारुति की पहली कार है, जिसे किसी भी क्रैश टेस्ट एजेंसी से एडल्ट के लिए 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है। इससे पहले मारुति की ब्रेजा को सबसे ज्यादा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। वहीं, थर्ड जनरेशन डिजायर को क्रैश टेस्ट में सिर्फ 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान का फोर्थ जनरेशन मॉडल 11 नवंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई डिजायर सेडान को रिवील किया था। इसके बाद कंपनी ने खुद ही इसे ग्लोबल NCAP में क्रैश टेस्ट के लिए भेजा था। मारुति डिजायर : एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन क्रैश टेस्ट मारुति डिजायर : चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन क्रैश टेस्ट मारुति डिजायर : सेफ्टी फीचरक्रैश टेस्ट में शामिल किया गया मॉडल 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESC), सभी सीटों के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, रियर सीटों के लिए ISOFIX माउंट और फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर से लैस था। 2024 मारुति डिजायर में 6 एयरबैग, ESC, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रियर डिफॉगर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर बेस वैरिएंट LXi से मिलते हैं। जबकि, इसके टॉप वैरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं। क्रैश टेस्ट की प्रोसेस 1. टेस्ट के लिए इंसान जैसी 4 से 5 डमी को कार में बैठाया जाता है। बैक सीट पर बच्चे की डमी होती है, जो चाइल्ड ISOFIX एंकर सीट पर फिक्स की जाती है। 2. गाड़ी को फिक्स्ड स्पीड पर ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर (हार्ड ऑब्जेक्ट) से टकराकर देखा जाता है कि गाड़ी और डमी को कितना नुकसान पहुंचा है। ये तीन तरीके से किया जाता है। 3. टेस्ट में देखा जाता है कि इम्पैक्ट के बाद डमी कितनी डैमेज हुई, एयरबैग और सेफ्टी फीचर्स ने काम किया या नहीं। इन सभी के आधार पर रेटिंग दी जाती है। क्रैश टेस्ट की स्कोरिंग

दैनिक भास्कर 8 Nov 2024 5:56 pm

न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर रिवील, 11 नवंबर को लॉन्चिंग:सेडान में CNG के साथ 33.73km/kg का माइलेज, सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल रिवील कर दिया है। कंपनी कार को 11 नवंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी की हेचबैक मारुति स्विफ्ट के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, लेकिन इसका डिजाइन बिल्कुल अलग है। कार को सनरूफ, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। सेडान को 5 वैरिएंट- LXI, VXI, VXI(O), ZXI, और ZXI+ में ही मार्केट में उतारा जाएगा। अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में डिजायर की कीमत 6.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ये सेडान सेगमेंट में होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर को टक्कर देगी। कंपनी का दावा है कि कार का CNG वर्जन 33.73km/kg का माइलेज देगा। इंटीरियर : स्विफ्ट फेसलिफ्ट और फ्रॉन्क्स से इन्सपायर्ड डिजाइनन्यू जनरेशन डिजायर में ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन थीम के साथ बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है, जो स्विफ्ट फेसलिफ्ट, फ्रॉन्क्स, बलेनो और ब्रेजा से इन्स्पायर्ड है। इसमें 9.0-इंच के फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लीक एसी वेंट और नीचे HVAC कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा, कार में वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नीक, 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, 4.2-इंच MID के साथ सेमी-डिजिटल क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और भी बहुत कुछ मिलेगा। परफॉर्मेंस : नया जेड-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलेगापॉपुलर सेडान में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन में मिलेगा। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाले K12 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह अब जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो नई स्विफ्ट में आता है। ये इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी तुलना में मौजूदा मॉडल 90hp और 113Nm जनरेट करता है, जो 8hp और 1Nm से कम है। नई स्विफ्ट में ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2024 11:40 pm

MG हेक्टर के दो नए 7-सीटर वैरिएंट लॉन्च:SUV में ब्लूटूथ की शेयरिंग सहित 75+ कनेक्टेड फीचर्स, टाटा सफारी से मुकाबला

JSW MG मोटर इंडिया ने आज भारत में पहली इंटरनेट SUV हेक्टर के दो नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं। दोनों नए वैरिएंट 7-सीटर ऑप्शन के साथ पेश किए गए हैं। इसमें हेक्टर प्लस सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो शामिल हैं। हेक्टर सेलेक्ट प्रो में CVT ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि स्मार्ट प्रो वैरिएंट को 2.0L डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक डिजिटल ब्लूटूथ की मिलती है, जिसे यूजर शेयर कर सकता है। कीमत ₹19.71 लाख रुपए से शुरूहेक्टर प्लस 7-सीटर सेलेक्ट प्रो की कीमत 19,71,800* रुपए में लॉन्च किया गया है, वहीं स्मार्ट प्रो की कीमत 20,64,800 रुपए रखी गई है। MG हेक्टर का मुकाबला टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 के 5 सीटर वैरिएंट्स से है। वहीं, हेक्टर प्लस की टक्कर टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा XUV700 के 6 और 7 सीटर वैरिएंट्स से है। MG हेक्टर 7-सीटर : फीचर्सदोनों वैरिएंट में वायरलेस एपल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और आई-स्मार्ट तकनीक के साथ 14-इंच HD पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसके साथ 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स आते हैं। अन्य मुख्य हाइलाइट्स में वायरलेस फोन चार्जर और पुश-बटन स्टार्ट मिलता है। बाहरी स्टाइल में 18-इंच डुअल-टोन मशीन्ड एलॉय व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर्स और एक LED ब्लेड-स्टाइल कनेक्टेड टेल लैंप दिए गए हैं। अंदर, स्मार्ट प्रो मॉडल में लेदरेट सीटों के साथ एक डुअल-टोन आर्गिल ब्राउन और ब्लैक थीम और पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है। एमजी हेक्टर में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल होल्ड कंट्रोल, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर हैं। दोनों वैरिएंट MG शील्ड प्रोग्राम के तहत आते हैं, जिसमें 3 साल की वारंटी, 3 साल की रोड साइड असिस्टेंस और 3 श्रम-मुक्त आवधिक सेवाएं शामिल हैं। एक्सटीरियर : R18 डुअल टोन मशीन्ड अलॉय व्हील मिलेंगेहेक्टर के दोनों नए वैरिएंट में R18 डुअल टोन मशीन्ड अलॉय व्हील मिलेंगे। नए ट्रिम्स में एक बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन दिया गया है। कार के एक्सटीरियर में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स और LED ब्लेड कनेक्टेड टेल लैंप के साथ और भी खूबसूरत बनाया गया है।

दैनिक भास्कर 6 Nov 2024 11:45 pm

स्कोडा कायलाक भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹7.89 लाख:SUV में 6 एयरबैग और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स, नेक्सॉन और ब्रेजा से मुकाबला

स्कोडा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV कायलाक को भारत में लॉन्च कर दिया है। चेक रिपब्लिकन कंपनी की भारत में ये अब तक की सबसे छोटी SUV है। इसका डिजाइन कुशाक से इंस्पायर्ड है। केबिन में ब्लैक और ग्रे थीम के साथ चारों ओर सिल्वर और क्रोम एसेंट दिए गए हैं। स्कोडा कायलाक 10.1-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर से लैस है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए सब-4 मीटर SUV में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंट्रोडक्ट्री शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए सब-4 मीटर एसयूवी को चार वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नचेर प्लस और प्रेस्टीज शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। कंपनी ने कायलाक की वैरिएंट वाइस प्राइस लिस्ट शेयर नहीं की है। उम्मीद है ग्लोबल मोबिलिटी शो 2025 में सभी कीमत रिवील कर दी जाएंगी। कायलाक SUV की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शोकेस होने के बाद 27 जनवरी 2025 से मिलेगी। इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV 3XO, निसान मेग्नाइट और रेनो काइगर से है। इसके अलावा मारुति फ्रॉन्क्स और टक्कर टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर को बी टक्कर देगी। डिजाइन : ओवर ऑल लुक कुशाक का छोटा वर्जन कायलाक को स्कोडा के MQB-A0-IN प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। डिजाइन की की बात करें तो SUV में स्कोडा की सिग्नेचर स्टाइलिंग दी गई है। इसके फ्रंट में स्कोडा की आईकॉनिक बटरफ्लाई शेप्ड ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर स्प्लिट LED हेडलाइट दी गई है, जिसमें बोनट के नीचे LED DRL और बंपर के ऊपर की तरफ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलती हैं। इसका बंपर काफी स्टाइलिश है और इसके सेंट्रल एयर डैम में हनीकॉम्ब पेटर्न दिया गया है। साइड से इसका लुका काफी क्लिन है। यहां रूफ रेल्स, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और ORVM's माउंटेड टर्न इंडिकेटर शामिल हैं। इसका ओवर ऑल लुक कंपनी की मिड साइज SUV से मिलता-जुलता है। रियर में इनवर्टेड L शेप्ड इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ रैपअराउंड LED टेल लाइट्स दी गई हैं। ये टेल लाइटें एक पतली ब्लैक स्ट्रिप से आपस में जुड़ी हैं, जिस पर स्कोडा नाम की बेजिंग है। टेलगेट के निचले बाएं हिस्से पर कायलाक की बैजिंग मिलती है। रियर बंपर पर एक स्किड प्लेट दी गई है। इंटीरियर : 446-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा केबिन में ब्लैक और ग्रे थीम दी गई है। यहां चारों तरफ क्रोम एसेंट मिलेंगे। स्कोडा ने इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी है। इसमें ऑक्टागोनल साइड AC वेंट्स हैं, जबकि सेंट्रल AC वेंट्स को टचस्क्रीन के नीचे रखा गया है। सेंट्रल AC वेंट्स के नीचे क्लाइमेट कंट्रोल्स के लिए पेनल मिलते हैं। साउंड को 6-स्पीकर कैंटन सिस्टम से कंट्रोल किया जाता है, जबकि इसमें एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है। ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर दोनों के लिए पावर्ड सीट एडजस्टमेंट मिलता है। कायलाक में 446-लीटर का बूट स्पेस है, जिसे 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट के साथ बढ़ाया जा सकता है। फीचर्स : 10.1-इंच की टचस्क्रीन और 6 एयरबैग स्टैंडर्डकायलाक में एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच की टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कीलेस एंट्री और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें सिंगल-पैन सनरूफ और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6 तरह से एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रेक्शन कंट्रोल, ISOFIX माउंट और सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट शामिल हैं। और मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। परफॉर्मेंस : 10.5 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावाकायलाक में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115hp और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें दो ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और दूसरा 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। स्कोडा का दावा है कि SUV 10.5 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

दैनिक भास्कर 6 Nov 2024 7:13 pm

एनवीडिया एक बार फिर दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी:एपल और माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ा, मार्केट कैप ₹289 लाख करोड़ के पार

सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया एक बार फिर दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। मंगलवार (5 नवंबर) को कंपनी के शेयर में 2.84% की तेजी रही, जिसके चलते मार्केट कैप बढ़कर 3.43 ट्रिलियन डॉलर (करीब 289 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गया। कंपनी ने यह मुकाम आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को पीछे छोड़कर हासिल किया है। एपल का मार्केट कैप 3.38 ट्रिलियन डॉलर (करीब 285 लाख करोड़ रुपए) है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 3.06 ट्रिलियन डॉलर (करीब 250 लाख करोड़ रुपए) है। इससे पहले एनवीडिया जून 2024 में दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी थी। लेकिन, कंपनी के नाम यह रिकॉर्ड केवल एक दिन के लिए ही रह पाया था। 2002 में एनवीडिया का मार्केट कैप एपल से आगे निकला था साल 2002 में भी एनवीडिया का मार्केट कैप एपल से आगे पहुंच गया था। तब दोनों कंपनियों का मार्केट कैप 10 बिलियन डॉलर (करीब 83,000 करोड़ रुपए) से कम था। 5 साल बाद 2007 में एपल ने पहला आईफोन लॉन्च किया, उसके बाद उसका मार्केट कैप तेजी से बढ़ा। दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर फर्म एनवीडिया पहले से ही दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर फर्म है। NVIDIA के भारत में चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर हैं। ये हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम और बेंगलुरु में स्थित हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एनवीडिया अपने AI एक्सेलरेटर को अपग्रेड करने की योजना बना रही है। GPU को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है कंपनी एनवीडिया एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। 1993 में जेन्सेन हुआंग, कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्स्की ने इसकी स्थापना की थी। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में है। एनवीडिया गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और प्रोफेशनल एप्लिकेशन्स के लिए चिप को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है। इसके साथ-साथ व्हीकल्स, रोबोटिक्स और अन्य उपकरणों में भी उसके चिप सिस्टम का इस्तेमाल होता है। कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग की नेटवर्थ 89 लाख करोड़ ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को शेयर में उछाल से कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग की नेटवर्थ में 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा (करीब 41 हजार करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ 107.4 बिलियन डॉलर (करीब 89 लाख करोड़) हो गई। एपल को इस साल चुनौतियों का सामना करना पड़ा इस साल एपल को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, चीन में आईफोन की घटती मांग और यूरोपीय यूनियन से जुर्माने की चिंताओं के कारण इसके शेयरों पर दबाव पड़ा है। बुधवार को एपल का शेयर 0.78% की तेजी के साथ 195.87 डॉलर पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में एपल के शेयर में 7.79% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में एपल के शेयर में 1.85% और एक साल में 9.30% का रिटर्न दिया है। --------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... दुनिया की दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी एनवीडिया: आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को पीछे छोड़ा, मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के पार अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया एपल को पीछे कर दुनिया की दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है। एनवीडिया कॉर्प का शेयर बुधवार 5 जून को 60.03 डॉलर (5.16%) की तेजी के साथ 1,224.40 डॉलर (करीब 1,86,958 रुपए) पर बंद हुआ। शेयर में आई इस तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 3.01 ट्रिलियन डॉलर (करीब 251 लाख करोड़ रुपए) हो गया है। वहीं, एपल का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 250 लाख करोड़) है। बुधवार को एपल का शेयर 0.78% की तेजी के साथ 195.87 डॉलर पर बंद हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

दैनिक भास्कर 6 Nov 2024 5:02 pm

अक्टूबर में 32.14% बढ़ी गाड़ियों की बिक्री:मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.99 लाख कारें बेचीं, टू-व्हीलर्स में हीरो मोटोकॉर्प टॉप पर

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अक्टूबर 2024 में बिकने वाली गाड़ियों की रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक भारतीय ऑटो मार्केट में पिछले महीने सालाना आधार पर 32.14% की ग्रोथ के साथ 28 लाख 32 हजार 944 व्हीकल्स बिके हैं। जबकि पिछले साल अक्टूबर में 21 लाख 43 हजार 929 व्हीकल्स बिके थे। सबसे ज्यादा टू व्हीलर्स की सेल्स में 36.34% की ग्रोथ देखी गई है। पिछले महीने देश में टोटल 20 लाख 65 हजार 095 टू व्हीलर्स बिके थे, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प 5 लाख 76 हजार 532 टू व्हीलर्स की सेल्स के साथ पहले नंबर पर था। एक साल पहले टोटल 15 लाख 14 हजार 634 टू-व्हीलर बिके थे। वहीं, कमर्शियल सेगमेंट में सालाना 6.37% की ग्रोथ देखी गई है, जिसमें 30,562 गाड़ियों की बिक्री के साथ टाटा मोटर्स पहले नंबर पर है। पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में मारुति सुजुकी पहले नंबर पर है। मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.99 लाख कारें बेचीं पैसेंजर व्हीकल की बात करें तो मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.99 लाख कारें बेची हैं। इसके साथ ही मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 40.48% से बढ़कर 41.33% हो गया है। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 1.47 लाख कारें बेची थीं।

दैनिक भास्कर 6 Nov 2024 5:02 pm

थर्ड जनरेशन होंडा अमेज 4 दिसंबर को लॉन्च होगी:प्रीमियम सेडान में नया फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे, मारुति डिजायर से मुकाबला

होंडा कार्स इंडिया ने आज (6 अक्टूबर) अपनी प्रीमियम सेडान अमेज के थर्ड जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग डेट अनाउंस कर दी है। इसे भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। होंडा ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया था। सोशल मीडिया X पर शेयर की गई इमेज में सबकॉम्पैक्ट सेडान के फ्रंट का खुलासा किया गया था। कार नए फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। न्यू जनरेशन की होंडा अमेज की कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला 11 नवंबर को लॉन्च होने वाली न्यू जनरेशन की मारुति डिजायर से होगा। इसके अलावा टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा को भी टक्कर देगी। एलिवेट की तरह स्लीक LED हेडलाइट मिलेगी टीजर में अमेज का फ्रंट लुक दिखाया गया है। इसमें शार्प स्टाइलिंग लाइन्स और हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर LED DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स हैं, जो होंडा एलिवेट SUV की तरह नजर आ रही हैं। वहीं, फॉग लैंप्स अपनी जगह पर ही हैं। इसके अलावा कंपनी ने रियर प्रोफाइल और इंटीरियर डिजाइन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि, इसमें नए एलॉय व्हील्स होंगे और रियर बम्पर और टेल लाइट्स में भी बदलाव किया जाएगा। 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और ADAS मिल सकता है होंडा ने अभी तक न्यू जनरेशन की अमेज के केबिन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और नई केबिन थीम मिलेगी। अमेज में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक रियर व्यू कैमरे के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है। परफॉर्मेंस : 18.6 kmpl का माइलेज देती है अमेज होंडा अमेज में मैकेनिकली बदलाव शायद ही देखने को मिले। कार अभी 1.2 लीटर के i-VTEC नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 87.7hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। अमेज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी, क्योंकि कंपनी ने डीजल इंजन बनाना बंद कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार 18.6 kmpl का माइलेज देती है।

दैनिक भास्कर 6 Nov 2024 4:36 pm

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक रिवील:फ्लाइंग फ्ली C6 में ABS और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स, हिमालयन इलेक्ट्रिक 2.0 कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश

रॉयल एनफील्ड ने इटली के मिलान में चल रहे ऑटोमोटिव शो EICMA-2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रिवील कर दी है। फ्लाइंग फ्ली C6 नाम की इस ईवी को रॉयल एनफील्ड ने फ्लाइंग फ्ली के साथ पार्टनरशिप कर डेवलप किया है, जो रॉयल एनफील्ड की नई सहायक कंपनी है। इसके अलावा कंपनी ने हिमालयन इलेक्ट्रिक का 2.0 प्रोटोटाइप मॉडल और S6 स्क्रैम्बलर कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश किया। फ्लाइंग फ्ली C6 की बिक्री मार्च 2026 तक शुरू हो जाएगी, इसके साथ हिमालयन EV को भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं S6 को एक साल बाद लॉन्च किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड ने यह भी खुलासा किया है कि फ्लाइंग फ्ली एक प्लैटफॉर्म है और वे इस पर बेस्ड और भी इलेक्ट्रिक बाइक्स पेश करेंगे। फीचर्स : ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABSफीचर्स की बात करें तो ई-बाइक में गोल TFT कंसोल है, जो हिमालयन 450 और गुरिल्ला 450 पर देखे गए कंसोल जैसा ही है, लेकिन इसका लेआउट अलग है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्पीड, ट्रिप मीटर, बैटरी और रेंज जैसी डिटेल्स भी दिखाएगा। अन्य फीचर्स में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल और 5 राइड मोड शामिल हैं, जो इसे इन एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने वाली पहली रॉयल एनफील्ड बनाता है। 150-200km के बीच की रेंज मिल सकती हैबैटरी पैक काफी बड़ा दिखता है और रॉयल एनफील्ड का दावा है कि फ्लाइंग फ्ली शहर और इससे बाहर के लिए परफॉर्मेंस के लिए है, जिसका मतलब है कि ई-बाइक एक आम कम्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तुलना में ज्यादा रेंज प्रदान कर सकती है। कंपनी ने बैटरी पैक या इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है इसमें 5kWh से बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 150-200km के बीच की रेंज मिल सकती है। डिजाइन : रेट्रो बाइक से इन्सपायर्ड डिजाइनरॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली का डिजाइन रेट्रो बाइक से इन्सपायर्ड है, जो दूसरे विश्व युद्ध में इस्तेमाल की गई मूल फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिलों की तरह है। मूल रूप से यह 125CC की सिंगल सिलेंडर 2-स्ट्रोक बाइक थी, जिसे दुश्मन की सीमा के पीछे पैराशूट के जरिए हवाई मार्ग से उतारा जा सकता था। ई- बाइक में गोल हेडलाइट, टेल-लाइट और इंडिकेटर सभी LED हैं। इसमें जहां बैटरी पैक लगाया गया है, वहां आमतौर पर पेट्रोल बाइक में इंजन होता है और कंपनी ने इसे कूलिंग फिन भी दिया है, जो रेट्रो अपील को बढ़ाता है। हार्डवेयर : 19 इंच के अलॉय व्हील और ट्विन डिस्क ब्रेकबाइक को फ्लोइंग फोर्ज्ड एल्युमिनियम फ्रेम पर बनाया गया है, जिसका उद्देश्य बाइक को हल्का रखना और ज्यादा चुस्त और संभालने में आसान बनाना है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके सस्पेंशन सेटअप में गर्डर फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक में गर्डर फोर्क का इस्तेमाल एक दिलचस्प है, क्योंकि यह ऐसी चीज है जो हमें 30 और 40 के दशक की बाइक्स में देखने को मिलती थी। फ्लाइंग फ्ली में ट्यूबलेस टायर के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील हैं। ब्रेकिंग सेटअप में दोनों सिरों पर ट्विन डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हिमालयन डिजाइन : एडवेंचर स्टाइल के साथ LED लाइटिंग सेटअप नए प्रोटोटाइप में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की एडवेंचर स्टाइल को बरकरार रखा है, लेकिन इसकी बैटरी और मोटर में सुधार किया गया है। बताया जा रहा है कि उत्पादन मॉडल आने से पहले कम से कम दो और प्रोटोटाइप मॉडल पेश किए जाएंगे। नया मॉडल मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की डिजाइन से इन्सपायर्ड है। नीचे एक लंबी विंडस्क्रीन है, जिसके नीचे एक गोल LED हेडलाइट दी गई है। फ्यूल टैंक की जगह एक स्टील फ्रेम है, जो हिमालयन 450 की तरह दिखता है। फ्लैट सीट के नीचे बड़ा बैटरी पैक और एक मिड-माउंटेड मोटर दी गई है। जेरीकेन और अन्य एक्सेसरीज के लिए टैंक ब्रेस को फिर से डिजाइन किया गया है और पिछले साल के लाल रंग के विपरीत नए मॉडल को वाइट कलर में तैयार किया गया है। हिमालयन इलेक्ट्रिक में नई बैटरी और मोटर मिलेगीइलेक्ट्रिक बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स को गोल्ड शेड में तैयार किया है। साथ ही इसमें गोल ORVMs, ऊंची सीट, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और स्पष्ट टेल सेक्शन दिया है। लेटेस्ट बाइक में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन सेटअप, दोनों छोर पर सिंगल डिस्क ब्रेक, नया स्विंगआर्म, गोल्ड कलर वायर-स्पोक रिम्स और नया डिजिटल इंटरफेस है। कंपनी के मुताबिक, इस कॉन्सेप्ट की बैटरी और मोटर बिल्कुल नई हैं। अभी यह टेस्टिंग और डेवलपमेंट फेज में है और लॉन्चिंग में कुछ साल लगेंगे।

दैनिक भास्कर 5 Nov 2024 11:49 pm

होंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया:फुल चार्ज पर 70km से ज्यादा की रेंज मिलेगी, ईवी फन और ईवी अर्बन भी पेश किए

होंडा ने इटली के मिलान में चल रहे मोटर शो EICMA 2024 में होंडा एक्टिवा का कॉन्सेप्ट वर्जन CUV e पेश किया है। कंपनी इस ईवी को भारत में एक्टिवा ईवी और ग्लोबल मार्केट में अलग नाम से बेचेगी। CUV e को दो रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। होंडा का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने ई-स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल को कंपनी पिछले साल टोक्यो मोटर शो में दिखा चुकी है। इसके साथ ही जापानी टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरर ने दो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर होंडा ईवी फन और होंडा ईवी अर्बन का कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश किया। EV फन कॉन्सेप्ट होंडा की एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक नेकेड बाइक है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा। EV अर्बन कॉन्सेप्ट पर आने वाली बाइक को प्रोडक्शन में जाने में अभी समय लगेगा। डिजाइन : तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगी ई-स्कूटरCUV e में ट्रेडिशनल स्कूटर डिजाइन दिया गया है, जो काफी सिंपल नजर आ रहा है। इसमें हेडलाइट फ्रंट पैनल पर दी गई है, जबकि एक्टिवा पेट्रोल वर्जन में हैंडल बार पर हेडलाइट मिलती है। होंडा का दावा है कि यह 110cc के पेट्रोल स्कूटर के बराबर पावरफुल होगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पर्ल जुबली व्हाइट, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम सिल्वर मेटालिक शामिल है। होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसमें 190mm फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 110mm ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। CUV e में 1,310mm का व्हीलबेस, 765mm की सीट की ऊंचाई और 270mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। परफॉर्मेंस : रिमूवेबल बैटरी के साथ फुल चार्ज पर 70km की रेंज मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होंडा CUV e इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6kW की अधिकतम पावर वाली एक मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन दिया जाएगा। इसके अलावा, फिजीकल की और रिवर्स मोड भी स्टैंडर्ड मिलेंगे। मोटर को पावर देने के लिए 1.3kWh दो रिमूवेबल बैटरी मिलेंगी, जिसे एक बार चार्ज करने पर 70km की रेंज मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 80kmph होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 75% चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं और स्टैंडर्ड चार्जर से 0 से 100% चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं। फीचर : ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और USB-C चार्जिंग पोर्टफीचर के मामले में CUV e में दो अलग-अलग TFT कंसोल दिए गए हैं, स्टैंडर्ड वैरिएंट में 5-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, लेकिन इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं है। जबकि होंडा रोडसिंक डुओ वैरिएंट में नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और USB-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाएगा। होंडा ईवी फन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड नेकेड बाइक 2025 में आएगी ईवी फन EV FUN कॉन्सेप्ट पर बेस्ड स्पोर्टी इलेक्ट्रिक नेकेड बाइक में सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म दिया गया है और इसमें ओला रोडस्टर की तरह हेडलाइट दी गई है। बाइक बैटरी CCS2 क्विक चार्जर को सपोर्ट करती है, जिससे इसके साथ ज्यादा चार्जिंग ऑप्शन मिलेंगे। होंडा का दावा है कि बाइक 100km से ज्यादा की रेंज देगी। इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा। EV अर्बन कॉन्सेप्ट एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर EV अर्बन कॉन्सेप्ट का डिजाइन BMW CE 04 जैसा नजर आता है, जो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे होंडा की इन-हाउस विकसित बैटरी तकनीक और एडवांस सॉफ्टवेयर को पेश किया जाएगा। इसे प्रोडक्शन में आने में अभी काफी समय लगेगा। इसके बैटरी और पावरट्रेन के बारे में भी खुलासा नहीं किया गया है।

दैनिक भास्कर 5 Nov 2024 9:53 pm

रुपया 84.11 के निचले स्तर पर, इंपोर्ट महंगा होगा:सेंसेक्स 941 अंक गिरकर 78,782 पर बंद, सोना ₹93 बढ़कर ₹78,518 का हुआ

कल की बड़ी खबर रुपए की वेल्यू से जुड़ी रही। भारतीय रुपया अपने ऑल टाइम लो यानी निचले स्तर पर आ गया है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार (4 नवंबर) को रुपया में करीब 2 पैसे की गिरावट आई है। वहीं, सेंसेक्स में सोमवार (4 नवंबर) को 941 अंक (1.18%) की गिरावट देखने को मिली। ये 78,782 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 309 अंक (1.27%) की गिरावट रही, ये 23,995 के स्तर पर बंद हुआ। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. डॉलर के मुकाबले रुपया 84.11 के निचले स्तर पर : लोकल आउटफ्लो और शेयर मार्केट में गिरावट है कारण, इंपोर्ट महंगा होगा भारतीय रुपया अपने ऑल टाइम लो यानी निचले स्तर पर आ गया है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार (4 नवंबर) को रुपया में करीब 2 पैसे की गिरावट आई है। दिनभर के कारोबार के बाद यह 84.11 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। 10 अक्टूबर के बाद रुपए में लगातार छोटी-बड़ी गिरावट हो रही है। इससे पहले 31 अक्टूबर को रुपया अपने सबसे निचले स्तर 84.08 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। 10 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले यह 83.9685 के स्तर पर था। 17 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले यह 84.03 के स्तर पर आ गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. सेंसेक्स 941 अंक गिरकर 78,782 पर बंद : निफ्टी भी 309 अंक फिसला, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 4.25% की गिरावट रही सेंसेक्स में सोमवार (4 नवंबर) को 941 अंक (1.18%) की गिरावट देखने को मिली। ये 78,782 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 309 अंक (1.27%) की गिरावट रही, ये 23,995 के स्तर पर बंद हुआ। रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.93% की गिरावट रही। वहीं ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.48% और निफ्टी मीडिया 2.16% टूटा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, प्राइवेट बैंक, FMCG और मेटल इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट रही। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 4.25% गिरकर बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. सोने और चांदी के दाम में तेजी : सोना ₹93 बढ़कर ₹78,518 का हुआ; चांदी ₹981 महंगी होकर ₹94,482 प्रति किलो बिक रही सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली। सोमवार (4 नवंबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 93 रुपए बढ़कर 78,518 रुपए हो आ गया। एक दिन पहले सोने की कीमत 78,425 रुपए थी। वहीं, चांदी के भाव में 981 रुपए की तेजी रही और यह 94,482 रुपए प्रति किलो के दाम पर बंद हुआ। इससे पहले चांदी 93,501 रुपए पर थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. IRCTC का मुनाफा दूसरी तिमाही में 4.4% बढ़ा : यह ₹308 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹1,064 करोड़ रहा; रोज 12-लाख टिकट बुक करती है कंपनी भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस देने वाली कंपनी IRCTC का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 4.47% बढ़कर 308 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q2FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 295 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q1FY25) में यह ​307 करोड़ रुपए रहा था। IRCTC ने सोमवार (4 नवंबर) को Q2FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। IRCTC रेलवे में खानपान यानी केटरिंग और टूरिज्म सर्विस देती है। कंपनी 2 तेजस ट्रेनों को भी संचालित करती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. ई-विटारा के नाम से आएगी सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार : EVX का प्रोडक्शन वर्जन ग्लोबल मार्केट में रिवील, फुल चार्ज पर 400km तक चलेगी eSUV मारुति सुजुकी इंडिया की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इटली के मिलान में सोमवार (4 अक्टूबर) से शुरू हुए मोटर शो EICMA-2024 अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है। ई-विटारा नाम की यह मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी EVX का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2023 में पेश किया गया था। भारत में कार को ग्लोबल मोबिलिटी शो-2025 में पेश किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी-2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में शुरू होगा। इसके जून तक यूरोप, जापान और भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल होने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक चलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. सिट्रोएन एयरक्रॉस का एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹10.23 लाख : मिडसाइज SUV में 6 एयरबैग और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला सिट्रॉएन इंडिया ने सोमवार (4 नवंबर) को भारतीय बाजार में सिट्रोएन एयरक्रॉस का एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसके एक्सटीरियर में आपको 24,000 रुपए की कीमत में बॉडी स्टीकर के साथ खाकी कलर इनसर्ट मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर पर ब्लैक हुड गार्निश भी दी गई है। अंदर इल्लुमिनेटेड साइड सिल, फुटवेल लाइटिंग और एक डैशकैम दिया गया है। अगर आप इसके स्पेशल एडिशन के साथ 51,700 रुपए वाला ऑप्शनल पैक चुनते हैं, तो आपको डुअल पोर्ट एडोप्टर के साथ रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

दैनिक भास्कर 5 Nov 2024 5:00 am

सिट्रोएन एयरक्रॉस का एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹10.23 लाख:मिडसाइज SUV में 6 एयरबैग और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला

सिट्रॉएन इंडिया ने आज (4 नवंबर) भारतीय बाजार में सिट्रोएन एयरक्रॉस का एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसके एक्सटीरियर में आपको 24,000 रुपए की कीमत में बॉडी स्टीकर के साथ खाकी कलर इनसर्ट मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर पर ब्लैक हुड गार्निश भी दी गई है। अंदर इल्लुमिनेटेड साइड सिल, फुटवेल लाइटिंग और एक डैशकैम दिया गया है। अगर आप इसके स्पेशल एडिशन के साथ 51,700 रुपए वाला ऑप्शनल पैक चुनते हैं, तो आपको डुअल पोर्ट एडोप्टर के साथ रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी मिलेगा। कंपनी ने कार के रेगुलर वर्जन को बेसाल्ट SUV कूपे के लॉन्चिंग इवेंट में शोकेस करने के बाद 30 सितंबर को लॉन्च किया था। अपडेटेड एसयूवी LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 6 एयरबैग्स और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स के साथ आती है। शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपएस्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत 10.23 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 14.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक जाती है। कार 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला MG एस्टर, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से है। 7 सीटर एयरक्रॉस महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एयरक्रॉस SUV में नया क्यानए नाम के अलावा नई एयरक्रॉस SUV में हेलोजन की जगह नई LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। अब ORVMs इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ऑटो-फोल्डिंग फंक्शन के साथ आते हैं। वहीं, साइड में पहले की तरह 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसके अलावा एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं है। केबिन में डैशबोर्ड लेआउट पहले जैसा ही है, लेकिन अब इस पर सॉफ्ट टच मटेरियल्स दे दिया गया है। इसके अलावा, अब कार में 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक AC के साथ रियर वेंट्स, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, नई फ्लिप की, ग्रैब हैंडल और डोर कार्ड पर रियर पावर विंडो स्विच जैसे फीचर्स स्टैंडर्डं मिलेंगे। फीचर्स : 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टमसिट्रोएन एयरक्रॉस SUV में पहले की तरह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 40 कनेक्टेड फीचर वाला 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, डे/नाइट IRVM (रियर-व्यू मिरर के अंदर) और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें अब 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक हिल होल्ड असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। परफॉर्मेंस : 1.2-लीटर का नया 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजनपरफॉर्मेंस की बात करें तो SUV के स्पेशल एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ 110hp की पावर और 170Nm का टॉर्क और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, SUV में अब 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन भी मिलेगा, जो 81hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है और सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यही सेटअप C3 हैचबैक और बेसाल्ट कूप SUV में भी मिलता है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2024 11:26 pm

ई-विटारा के नाम से आएगी सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार:EVX का प्रोडक्शन वर्जन ग्लोबल मार्केट में रिवील, फुल चार्ज पर 400km तक चलेगी eSUV

मारुति सुजुकी इंडिया की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इटली के मिलान में आज (4 अक्टूबर) से शुरू हुए मोटर शो EICMA-2024 अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है। ई-विटारा नाम की यह मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी EVX का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2023 में पेश किया गया था। भारत में कार को ग्लोबल मोबिलिटी शो-2025 में पेश किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी-2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में शुरू होगा। इसके जून तक यूरोप, जापान और भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल होने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक चलेगी।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2024 10:52 pm

थर्ड जनरेशन होंडा अमेज का पहला टीजर जारी:नया फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी सेडान, मारुति डिजायर से मुकाबला

होंडा कार्स इंडिया ने आज (4 अक्टूबर) पॉपुलर सेडान अमेज के थर्ड जनरेशन मॉडल का टीजर जारी किया है। सोशल मीडिया X पर शेयर की गई टीजर इमेज में सबकॉम्पैक्ट सेडान के फ्रंट का खुलासा किया गया है। कार नए फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। न्यू जनरेशन की होंडा अमेज की कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला 11 नवंबर को लॉन्च होने वाली न्यू जनरेशन की मारुति डिजायर से होगा। इसके अलावा टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा को भी टक्कर देगी। एलिवेट की तरह स्लीक LED हेडलाइट मिलेगीटीजर में अमेज का फ्रंट लुक दिखाया गया है। इसमें शार्प स्टाइलिंग लाइन्स और हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर LED DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स हैं, जो होंडा एलिवेट SUV की तरह नजर आ रही हैं। वहीं, फॉग लैंप्स अपनी जगह पर ही हैं। इसके अलावा कंपनी ने रियर प्रोफाइल और इंटीरियर डिजाइन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि, इसमें नए एलॉय व्हील्स होंगे और रियर बम्पर और टेल लाइट्स में भी बदलाव किया जाएगा। 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और ADAS मिल सकता हैहोंडा ने अभी तक न्यू जनरेशन की अमेज के केबिन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और नई केबिन थीम मिलेगी। अमेज में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक रियर व्यू कैमरे के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है। परफॉर्मेंस : 18.6 kmpl का माइलेज देती है अमेज होंडा अमेज में मैकेनिकली बदलाव शायद ही देखने को मिले। कार अभी 1.2 लीटर के i-VTEC नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 87.7hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। अमेज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी, क्योंकि कंपनी ने डीजल इंजन बनाना बंद कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार 18.6 kmpl का माइलेज देती है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2024 6:35 pm

रियलमी GT7 प्रो 26 नवंबर को लॉन्च होगा:SD 8 इलाइट प्रोसेसर, 12GB रैम और 6500 mAh बैटरी मिलने की उम्मीद; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

टेक कंपनी रियलमी 26 नवंबर को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन 'रियलमी GT7 प्रो' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने X हैंडल पर स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी दी है। रियलमी ने दावा किया है कि 'GT7 प्रो' में पहली बार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट मिलेगा। प्रोसेसर के अलावा कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन की कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GT7 प्रो में 6.78 इंच का डिस्प्ले, 6500 mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को दो कलर और सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरूआती कीमत 20,000 रुपए हो सकती है। रियलमी GT7 प्रो: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

दैनिक भास्कर 4 Nov 2024 3:24 pm

स्मार्टफोन से हिंदू आस्था का डिजिटल उदय:धा​र्मिक स्टार्टअप्स में निवेश 1 साल में 10 गुना हुआ, दर्शन से पूजा तक ऑनलाइन

भारतीय मूल की खुशबू (बदला हुआ नाम) इन दिनों दुबई में हैं और दो महीने से ‘श्री मंदिर’ ऐप से जुड़ी हैं। उन्होंने ऐप से ज्योतिषी की सलाह पर भारत के मंदिरों में वर्चुअल पूजा रखवाई है। यह ऐप 891 रु. में भारत या विदेश से श्रद्धालुओं को किसी भी मंदिर में वर्चुअल पूजा करने की सुविधा देता है। वामा ऐप पर 101 रु. में अयोध्या में दीपदान की सुविधा है। आस्था आधारित ये ऐप भारत के स्टार्टअप परिदृश्य में नया आयाम जोड़ रहे हैं। इनका लक्ष्य भारत सहित दुनियाभर में रहने वाले 110 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं को आकर्षित करना है। वामा के को-फाउंडर मनु जैन कहते हैं, ‘ऐसी सेवा का उदय स्मार्टफोन के तेज प्रसार का नतीजा है। हालांकि, ईसाई व मुस्लिम धार्मिक स्टार्टअप आंकड़ों में बहुत आगे हैं। ईसाईयों को धार्मिक सेवा दे रहे ‘यू वर्जन बाइबिल’ ऐप के 72.5 करोड़ और ‘मुस्लिम प्रो’ के 10 करोड़ डाउनलोड हैं। इन सुपर-ऐप की बराबरी के लिए हिंदू स्टार्टअप को लंबा रास्ता तय करना है।’ हिंदू स्टार्टअप्स के पास देवी-देवताओं की पूजा का विकल्प देने की सहूलियत है। इसलिए ये आस्था की बड़ी लहर लाने की शक्ति रखते हैं। इस कारोबारी मॉडल का आधार गहरी व विकसित होती धार्मिकता है। 2023 के पोलस्टर गैलप के सर्वे के अनुसार 80% भारतीय, धर्म को जीवन का अहम हिस्सा मानते हैं। वैश्विक आंकड़ा 63% है। रिसर्च फर्म आईएमएआरसी के मुताबिक भारत का धार्मिक बाजार सालाना करीब 5 लाख करोड़ (जीडीपी के 1.7% के बराबर) होने का अनुमान है। यह आंकड़ा 2032 तक दोगुने से ज्यादा होने की उम्मीद है। इसलिए इन स्टार्टअप्स को सौदा घाटे का नहीं लग रहा। ये नंबर्स भी अहम... 1 हजार स्टार्टअप धार्मिक उद्देश्य में मदद कर रहे डेटा प्रदाता ट्रैक्सन के अनुसार देश में एक हजार आस्था-आधारित भारतीय स्टार्टअप हैं। वे धार्मिक सेवाओं तक पहुंच के अलावा फोन पर पूजा, भक्ति संगीत की धुन पर ऑन-स्क्रीन फूल चढ़ाने और व्यक्तिगत कुंडली बनाना व मिलाना जैसी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2024 7:20 pm

एपल आईफोन 14+ के रियर कैमरे में खराबी:कंपनी ने अप्रैल 2023 से अप्रैल 2024 के बीच बेचे गए फोन वापस बुलाए, फ्री में सुधारेगी

टेक कंपनी एपल (Apple) ने आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus) मॉडल को तकनीकी खराबी के कारण वापस बुलाया है। कंपनी के इस रिकॉल में 10 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2024 के बीच बेचे गए स्मार्टफोन शामिल हैं। हालांकि, एपल ने प्रभावित मॉडल की संख्या का खुलासा नहीं किया है। कंपनी का कहना है, 'आईफोन 14 प्लस के रियर कैमरा में समस्या पाई गई है। मॉडल के डिस्प्ले पर बैक कैमरे का प्रिव्यू नहीं दिख रहा है, जिसे ठीक करने के लिए नया सर्विस प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी ने 3 साल बाद से एपल के किसी मॉडल के लिए सर्विस प्रोग्राम शुरू किया है। इससे पहले 2021 में एपल ने आईफोन 12 (iPhone 12) के ईयरपीस स्पीकर में खराबी के कारण सर्विस प्रोग्राम शुरू किया था। फोन को सुधारने का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा यदि आपके पास डिफेक्टेड आईफोन 14 प्लस मॉडल हैं, तो आप एपल की वेबसाइट पर उसका सीरियल नंबर दर्ज कर सर्विस के लिए पात्रता की जांच कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि, प्राभावित डिवाइस को रिपेयर करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा, बशर्ते डिवाइस किसी अन्य तरह से डेमेज न हो। एपल का कहना है कि, सर्विस प्रोग्राम में शामिल प्रभावित मॉडलों को खरीदी की तारीख से 3 साल तक कवर करेगा। फोन में एक्शन मोड के साथ 48MP का कैमराएपल ने आईफोन 14 सीरीज को सितंबर-2022 में लॉन्च किया था।' फोन में प्रो कैमरा सिस्टम है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा है और साथ ही एक अल्ट्रा वाइड और दूसरा टेलीफोटो कैमरा है। फोन से बेहद कम लाइट में भी बेहद साफ फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा किसी मूवमेंट की वीडियो बनाने के लिए इसमें एक्शन मोड दिया गया है। रिकॉल क्या है और क्यों होता है?जब कोई कंपनी अपने बेचे गए प्रोडक्ट को वापस मंगाती है, तो इसे रिकॉल कहते हैं। किसी कंपनी के द्वारा रिकॉल का फैसला उस वक्त लिया जाता है जब उसके प्रोडक्ट में कोई खराबी होती है। रिकॉल की प्रोसेस के दौरान वो प्रोडक्ट की खराबी को दुरुस्त करना चाहती है। ताकि भविष्य में प्रोडक्ट को लेकर ग्राहक को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। एपल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें ​​​​​भारत में 4 और फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा एपल : अभी मुंबई और दिल्ली में एक-एक स्टोर, एपल ने भारत में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया एपल आने वाले महीनों में भारत में चार और फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा। अभी मुंबई और दिल्ली में एपल का एक-एक स्टोर है। कंपनी के CEO टिम कुक ने तिमाही नतीजों के दौरान इसकी घोषणा की। आईफोन की बढ़ी सेल्स के कारण कंपनी ने ये फैसला लिया है। टिम कुक ने कहा- आईफोन की बिक्री हर क्षेत्र में बढ़ी है, जिसने विश्व स्तर पर नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। भारत में भी रिकॉर्ड हाई रेवेन्यू दर्ज किया गया है। कुक ने बताया कि एपल ने सितंबर तिमाही में ग्लोबली 94.9 बिलियन डॉलर रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है। पूरी खबर यहां पढ़ें

दैनिक भास्कर 2 Nov 2024 8:20 pm

अक्टूबर में 5 लाख से ज्यादा कारें बिकीं:हर रोज एवरेज 16,550; मारुति सुजुकी ने एक महीने में 2 लाख से ज्यादा कार बेचने का रिकॉर्ड बनाया

अक्टूबर 2024 में कारों की बिक्री का रिटेल आंकड़ा 5 लाख पार कर गया। व्हीकल डेटा के मुताबिक, 31 अक्टूबर तक देश में 5.13 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। यानी हर रोज 16,550 कारें बिकीं। इससे पहले इस साल जनवरी में रिकॉर्ड 3.99 लाख कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष में हर महीने एवरेज 3.33 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई है, जो बीते साल से 5% ज्यादा है। बीते साल 38 लाख कारें बिकी थीं। पहली बार इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 10 हजार पार पहुंची, यह सालाना आधार पर 38% अधिक है। बीते महीने गाड़ियों के होलसेल डेटा एनालिसिस से पता चलता है कि देश में खरीदार SUV और प्रीमियम कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। मारुति की कुल बिक्री 4%, पर SUV की 20% बढ़ीसेल्स के मामले में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने पहली बार किसी महीने दो लाख से ज्यादा कारें बेचीं। टोटल सेल 4% बढ़कर 206,434 रही। इसके अलावा, कंपनी ने 33,168 कारें एक्सपोर्ट भी कीं। मारुति सुजुकी की SUV सेगमेंट की बिक्री में सालाना आधार पर 20% का इजाफा हुआ है। जबकि, छोटी कारों की बिक्री में 20% की गिरावट रही, जिसके चलते डोमेस्टिक होलसेल में 5% की गिरावट रही। हालांकि, देश के अंदर कंपनी ने सबसे ज्यादा 1,59,591 कारें बेचीं। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स: बिक्री 85% बढ़ी, 1.39 लाख वाहन बिकेबीते महीने अक्टूबर में टू व्हीलर की बिक्री तेजी से बढ़ी है। अक्टूबर में 1.39 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हील्कस का रजिस्ट्रेशन हुआ। यह बीते साल अक्टूबर में रजिस्टर हुए 75,164 वाहनों से 85% ज्यादा है। इस साल मार्च में 1,40,333 वाहन बिके थे, जो एक रिकॉर्ड है। इस साल जनवरी से अब तक 9,54,164 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक चुके हैं। यह बीते साल की समान अवधि में बिके 6,92,363 से 38% ज्यादा है। टू-व्हीलर्स की टोटल सेल में सबसे बड़ी हिस्सेदारी ओला इलेक्ट्रिक की रही। कंपनी ने अक्टूबर में 41,605 स्कूटर्स बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 74% ज्यादा है। ----------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... मारुति-सुजुकी का मुनाफा सालाना आधार पर 17% घटा: दूसरी तिमाही में ₹3,069 करोड़ का फायदा, पिछले साल Q2 में ₹3717 करोड़ था; शेयर 6% गिरा मारुति सुजुकी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 3,069 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर (YoY) इसमें 17% की कमी आई है। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 3717 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 37,203 करोड़ रुपए रहा। जुलाई-सितंबर 2023 में कंपनी ने 37,062 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 0.37% की मामूली बढ़त रही। वस्तुओं और सेवाओं के बेचने से होने वाली कमाई को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

दैनिक भास्कर 2 Nov 2024 10:53 am

टाटा नेक्सॉन पेट्रोल-डीजल वर्जन पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च:कॉम्पैक्ट SUV में 60 से ज्यादा कनेक्टिंग फीचर्स, महिंद्रा 3XO से मुकाबला

टाटा मोटर्स अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन के पेट्रोल और डीजल वर्जन को पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च कर दिया है। यह टॉप-ऑफ-द-लाइन फियरलेस प्लस PS ट्रिम में अवेलेबल है। इसकी कीमत पेट्रोल MT के लिए 13.6 लाख रुपए, पेट्रोल DCT के लिए 14.8 लाख रुपए, डीजल MT के लिए 15 लाख रुपए और डीजल AMT के लिए 15.6 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) रखी गई है। सब-4 मीटर SUV चार ट्रिम- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस में 60 से ज्यादा कनेक्टिंग फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा कंफर्ट और सेफ्टी के एडवांस्ड फीचर जोड़े गए हैं। कंपनी ने हाल ही में SUV के CNG वर्जन को पैनोरमिक सनरूफ के साथ पेश किया था। ये कॉम्पैक्ट SUV टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसलिए ये ट्रर्बो पेट्रोल इंजन और CNG कॉम्बिनेशन के साथ आने वाली भारत की पहली कार है। सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में सिर्फ टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV 300 पैनोरमिक सनरूफ देने वाली कारें हैं। XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L ट्रिम्स में दिया गया है, जिनकी कीमत 12.49 लाख रुपए से 15.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है, जो वैरिएंट के आधार पर नेक्सॉन से लगभग 11,000 रुपए से 1.11 लाख रुपए ज्यादा है। एक्सटीरियर : न्यू डिजाइन LED सेटअप और अलॉय व्हील मिलेंगे डिजाइन की बात करें तो नेक्सॉन के फ्रंट में नए LED DRLs स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। इसके नीचे स्पोर्टी बम्पर पर LED हेडलैंप लगाए गए हैं। साइड में 16 इंच के डायमंड कट डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे। रियर में फुल कनेक्टेड LED टेल लाइट दी गई है, जिसे कंपनी 'X फैक्टर टेल लैंप' कहती है। इसमें वेलकम और गुडबाय फंक्शन भी मिलता है। कार 6 कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसमें फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ऑसियन, प्योर ग्रे, फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे और प्रिस्टीन वाइट शामिल हैं। इंटीरियर : 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कार के केबिन में दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा, कार में ​​डेशबोर्ड पर एक टच पैनल वाली HVAC यूनिट और सेंटर कंसोल पर नया गियर सिलेक्टर दिया गया है। टाटा नेक्सॉन CNG में एक नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। कार के टॉप वैरिएंट में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं। फीचर्स : वॉइस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ टाटा नेक्सॉन कई एडवांस्ड फीचर से लेस है। इनमें टाटा की IRA 2.0 मोबाइल कनेक्टेड-टेक्नोलॉजी, वॉइस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, JBL 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर पहली बार सेगमेंट नेविगेशन डिस्प्ले शामिल हैं। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री और कार के टॉप वैरिएंट में वॉइस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है। सेफ्टी फीचर्स : 360-डिग्री कैमरा और TPMS नेक्सॉन में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, फर्स्ट केटेगरी ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर, ESP, 6 एयरबैग, हिल-होल्ड कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड एंकर सीट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं। परफॉर्मेंस : पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सॉन देश की पहली कार है, जो पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक चारों वर्जन में आती है। परफॉर्मेंस के लिए इसके ICE पावर्ड वर्जन में 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल दिया गया है, जो 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT(डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यही इंजन iCNG में 100PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके साथ अभी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसके आलावा नेक्सॉन में 115PS की पावर और 260Nm के टॉर्क वाला 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2024 6:56 pm

OpenAI का नया सर्च इंजन चैटजीपीटी सर्च लॉन्च:गूगल को टक्कर देगा नया फीचर, सटीक जानकारी ढूंढना आसान होगा

गूगल को टक्कर देने के लिए ओपनएआई (OpenAI) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल चैटजीपीटी (ChatGPT) में नया सर्च फीचर जोड़ा है। चैटजीपीटी सर्च नाम का यह नया फीचर GPT-4 पर बेस्ड है, जिसे सर्चजीपीटी (SearchGPT) जैसे कई प्रोटोटाइप के बाद पेश किया गया है। सर्च को मैन्युअल रूप से चैटबोट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, साथ ही इसे वेब सर्च आइकन से शुरू किया जा सकता है। इसमें न्यूज और ब्लॉग के लिंक शामिल हैं। इसके अलावा 'सोर्स' बटन से रिफ्रेंसेस की पूरी लिस्ट मिलती है, जिससे इन्फॉर्मेशन वेरफाई करने में मदद मिलेगी। ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में कहा, यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट के लिए क्रोम एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके ChatGPT प्लस का उपयोग करना चाहिए। यूजर्स आसानी से अपने डेस्कटॉप पर ChatGPT प्लस का क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं। सटीक जानकारी ढूंढ़ना आसान होगाटेक कंपनी का दावा है कि इससे सटीक जानकारी ढूढ़ना आसान हो जाएगा। ओपनएआई ने चैटजीपीटी सर्च में मौसम, स्टॉक, खेल, समाचार और मैप के लिए नए विजुअल डिजाइन जोड़े हैं। जैसे न्यूयॉर्क के मौसम पर सर्च करने पर सप्ताहभर का मौसम इंटरैक्टिव रूप में दिखता है। ओपनएआई, बिंग जैसे थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर के साथ कई तरह की सर्च क्वेरी शेयर करता है, जिससे यह सही जवाब दे सके। सटीकता बढ़ाने के लिए यूजर्स के IP एड्रेस भी शेयर किए जाते हैं। ये ChatGPT के सर्च एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। अभी चैटजीपीटी प्लस और टीम यूजर्स के लिए अवेलेबलचैटजीपीटी सर्च को सबसे पहले चैटजीपीटी प्लस और टीम यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। आने वाले हफ्तों में एंटरप्राइज, Edu यूजर्स को इसका एक्सेस मिल जाएगा। इसके बाद कुछ महीनों में फ्री यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। चैटजीपटी सर्च वेबसाइट, मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप पर अवेलेबल है। ओपनएआई भविष्य में वॉयस मोड और लॉग-आउट यूजर्स के लिए भी इसे लाने की योजना बना रही है, जिसका उद्देश्य शॉपिंग और यात्रा जैसे क्षेत्रों में खोज अनुभव को o-1 रीजनिंग मॉडल से बेहतर बनाना है।​​ 2022 में ChatGPT को पब्लिकली अनवील किया थाOpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है। OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट जैसी बिग टेक कंपनी ने 13 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश कर रखा है। कंपनी ने अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ में भी ChatGPT को इंटीग्रेट किया है। कई कंपनियां भी ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आतुर हैं। ऐसे में AI बेस्ड इस चैटबॉट का इस्तेमाल आने वाले दिनों में कहीं ज्यादा फैलने की उम्मीद है। आलोचकों का कहना है कि AI का बढ़ता इस्तेमाल लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करेगा। नौकरियां खत्म होंगी, लोगों की इस पर निर्भरता बढ़ती जाएगी और शायद एक दिन ऐसा भी आए कि इंसान सोचने का काम पूरी तरह AI पर छोड़ दे। सैम ऑल्टमैन इस खतरे को नकारते नहीं हैं। हालांकि, वो कहते हैं कि इंसानी दिमाग की जरूरत ही न पड़े ऐसी दुनिया की कल्पना मुश्किल है। जीपीटी-4ओ इंसानों के जैसे इमोशन के साथ जवाब देता है दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ChatGPT अब इंसानों की तरह इमोशन के साथ बात कर सकेगा। चैटजीपीटी का नया वर्जन जीपीटी-4ओ रैपिड फायर मोड में नैचुरल आवाज में बातचीत करने में सक्षम है। इसके साथ ही यह यूजर के भावनात्मक इशारों को समझकर उसी अंदाज में जवाब देगा। 2022 के अंत में लॉन्च होने के बाद से OpenAI का चैटजीपीटी लगातार अपग्रेड हो रहा है। अब कंपनी ने अपना लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) जीपीटी-4ओ पेश किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें

दैनिक भास्कर 1 Nov 2024 12:23 pm

Apple ने भारत में बिक्री का रिकॉर्ड बनाया, क्या बोले टीम कुक

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने भारत में अभी तक का रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया है। जुलाई-सितंबर 2024 में देश में आईपैड की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया, ...

वेब दुनिया 1 Nov 2024 11:36 am