डिजिटल समाचार स्रोत

एसर की पहली स्मार्टफोन सीरीज सुपर ZX लॉन्च:₹9,990 शुरुआती कीमत में 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, गेमिंग लैपटॉप भी पेश किया

लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर ने आज (15 अप्रैल) स्मार्टफोन सीरीज सुपर ZX को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसमें एसर सुपर ZX और एसर सुपर ZX प्रो शामिल हैं। ये कंपनी के पहले स्मार्टफोन हैं। ZX प्रो को 50MP के सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने दोनों फोन के सिंगल वैरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसके अलावा अन्य वैरिएंट्स और कीमत नहीं बताई है। एसर सुपर ZX के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,990 रुपए रखी गई है। वहीं, एसर सुपर ZX प्रो के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,990 रुपए है। दोनों स्मार्टफोन की 25 अप्रैल से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजऑन पर सेल शुरू होगी। इसके अलावा कंपनी ने गेमिंग लैपटॉप एसर निट्रो 5 भी लॉन्च किया है। एसर निट्रो 5 की भारत में शुरुआती कीमत 79,990 रुपए कीमत रखी गई है। इसे एसर एक्सक्लूसिव स्टोर, एसर ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

दैनिक भास्कर 15 Apr 2025 9:06 pm

रेडमी का सस्ता समार्टफोन A5 भारत में लॉन्च:32MP कैमरा और 5200mAh की बैटरी, कीमत ₹6,499 रुपए से शुरू

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने आज (15 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 6,499 रुपए से शुरू होती है। फोन में 4GB तक रैम सपोर्ट, 32MP कैमरा और 5200mAh की बैटरी मिलती है। यह सस्ता रेडमी फोन जैसलमेर गोल्ड, पॉन्डिचेरी ब्लू और जस्ट ब्लैक कलर में अवेलेबल है। इसकी सेल कल (16 अप्रैल) से ई-कॉमर्स और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। रेडमी A5: स्पेसिफिकेशन्सकैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी AI लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। ​डिस्प्ले: रेडमी A5 4G फोन में 1640x720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.88-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह LCD वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। मोबाइल ब्लू लाइट सर्टिफाइड है, जो आंखों को नुकसान से बचाता है। बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में 15वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5200mAh की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर और OS: स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए यूनिसोक T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर मोबाइल CPU है। फोन एंड्रॉयड 15 ‘GO’ एडिशन पर लॉन्च किया गया है। इस वजह से मोबाइल में गूगल गो ऐप्स डाउनलोड और इंस्टाल किए जा सकते हैं। इससे मोबाइल एप्लीकेशन फोन में कम स्टोरेज घेरती हैं और बैटरी भी कम कन्ज्यूम करती है। रैम कम होने पर भी फोन स्मूथ काम करता है और इंटरनेट भी कम खर्च होता है। अन्य फीचर्स: रेडमी A5 में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सहित फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5GHz Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.2 है। मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडियो सपोर्ट करता है।

दैनिक भास्कर 15 Apr 2025 3:59 pm

स्विगी ने AI-पावर्ड ऐप 'पिंग' लॉन्च किया:यूजर्स को हेल्थ एक्सपर्ट्स, फाइनेंशियल एडवाइजर जैसी कई प्रोफेशनल सर्विसेज मिलेंगी

फूड डिलीवरी एंड क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी ने एक AI-पावर्ड ऐप 'पिंग'(Pyng) लॉन्च किया है। इस ऐप से हाइपरलोकल डिलीवरी प्लेयर की प्रोफेशनल सर्विसेज में एंट्री हो गई है। मंगलवार 15 अप्रैल को स्विगी ने इस बात की जानकारी दी है। स्विगी ने पिंग को एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस बताया है। इस ऐप को शहर के कंज्यूमर्स की बढ़ती, लेकिन पूरी न हो पाने वाली मांगों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह ऐप ग्राहकों को हेल्थ एंड वेलनेस एक्सपर्ट्स, फाइनेंशियल एडवाइजर, एस्ट्रोलॉजर एंड स्पिरिचुअल एक्सपर्ट्स, इवेंट प्लानर एंड एंटरटेनर्स, ट्रेवल एंड लाइफस्टाइल एक्सपर्ट्स और एजुकेशन एंड स्किल ट्रेनर्स समेत कई वेरिफाइड प्रोफेशनल्स से जुड़ने में मदद करेगा। मनी-बैक गारंटी भी देगा पिंग ऐप स्विगी ने कहा कि वह एडवांस AI, एक्सपर्ट्स के एक क्यूरेटेड नेटवर्क और कस्टमर-सेंट्रिक अप्रोच का लाभ उठाएगा, ताकि वेरिफाइड प्रोफेशनल्स तक ज्यादा एफिशिएंट और डिपेंडेबल पहुंच प्रदान की जा सके। स्विगी ने कहा कि अगर यूजर को सर्विस में कोई खास फायदा नहीं मिलता है, तो पिंग मनी-बैक गारंटी भी देगा। AI पावर पिंग सिक्योर, स्पैम फ्री एनवायरनमेंट में वेरिफाइड प्रोफेशनल्स की क्विक और सीमलेस डिस्कवरी को सक्षम करके यूजर की लाइफ को आसान बनाता है। ऐप में स्मार्ट AI असिस्टेंट भी होगा ऐप में स्मार्ट AI असिस्टेंट भी होगा, जो यूजर के सवालों को समझेगा और सबसे रिलेवेंट प्रोफेशनल बताएगा। स्विगी ने कहा कि इस साल की शुरुआत में अपना सेलर ऐप लॉन्च करने वाली पिंग ने तेजी से प्रोफेशनल को अपने साथ जोड़ा है। 100 से ज्यादा स्पेशलाइजेशन में 1000 से ज्यादा प्रोफेशनल के साथ पिंग का टारगेट कंज्यूमर को कई तरह के एक्सपर्ट्स से जोड़कर प्रोफेशनल एडवाइस तक पहुंचने के तरीके को बदलना है। स्विगी ने हाल ही में SNACC, SwigL, इंस्टामार्ट, स्विगी मिनीज समेत कई ऐप्स लॉन्च किए हैं। तीसरी तिमाही में स्विगी को ₹799 करोड़ का घाटा स्विगी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 799 करोड़ रुपए का नुकसान (कॉन्सोलिडेटेड नेट लॉस) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 574 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का नुकसान 39% बढ़ा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 31% बढ़कर 3,993 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023-24 में कंपनी ने 3,049 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से होने वाली कमाई को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

दैनिक भास्कर 15 Apr 2025 2:55 pm

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन ₹22,999 में लॉन्च:इसमें 50MP सोनी LYT-700C कैमरा, 6.7 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिल रहा

टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (15 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 स्टाइलस लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह उसका सबसे बेहतर स्मार्टफोन है। इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड और पोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर, वाटर और डस्ट के बचाव के लिए IP68 रेटिंग, 68वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी और 8GB रैम दिया गया है। प्राइस और अवेलेबिलिटी कंपनी ने स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB के सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। भारतीय बाजार में मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की कीमत 21,999 रुपए है। स्मार्टफोन की सेल 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। स्केच को प्रोफेशनल इमेज में कन्वर्ट करता है स्टाइलस मोटोरोल एज 60 स्टाइलस में ड्रॉइंग के लिए एक स्केच पेन मिलता है, जिससे इसका नाम स्टाइलस रखा गया है। AI-पावर्ड स्टाइलस की मदद से यूजर कोई स्केच बनाता है, तो AI की मदद से इसे प्रोफेशनल इमेंज में कन्वर्ट किया जा सकता है। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस: स्पेसिफिकेशन ---------------- मोटोरोला 17 अप्रैल को 'मोटो बुक 60' और 'मोटो पैड 60 प्रो' लॉन्च करेगी... मोटो बुक 60 (लैपटॉप) मोटो बुक 60 मोटोरोला का पहला नोटबुक है। यह कंपनी का एक लाइटवेट लैपटॉप है, जिसका वजन 1.4kg है। इसमें 14 इंच का OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2.8K और पीक ब्राइटनेस 500 नीट्स है। यह इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 60W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 60 वॉट आवर (Wh) की बैटरी दी गई है। साउंड के लिए लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस से पावर्ड डु्अल स्टीरियो स्पीकर दी गई है। मोटो पैड 60 प्रो (टैबलेट) मोटो पैड 60 प्रो को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो बड़े और हाई क्वालिटी डिस्प्ले और स्ट्रॉग परफॉर्मेंस चाहते हैं। मोटोरोला के अपकमिंग टैबलेट में 3K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.7- इंच का LCD स्क्रीन दिया गया है। टैबलेट में एंड्रॉयड 15 पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,200mAh की बैटरी मिलेगी। डिवाइस में साउंड के लिए JBLके स्पीकर लगे हैं।

दैनिक भास्कर 15 Apr 2025 2:08 pm

5 में से एक आईफोन मेड इन इंडिया:एक साल में ₹1.88 लाख करोड़ के फोन बनाए, 60% बढ़ा प्रोडक्शन

मार्च 2024 से मार्च 2025 तक के 12 महीनों में एपल ने भारत में 22 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.88 लाख करोड़) वैल्यू के आईफोन का मैन्यूफैक्चरिंग किया। पिछले साल की तुलना में इसमें 60% की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान एपल ने भारत से 17.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.49 लाख करोड़) वैल्यू के आईफोन एक्सपोर्ट किए। वहीं, दुनियाभर में हर 5 में से एक आईफोन अब भारत में बन रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। भारत में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग तमिलनाडु और कर्नाटक की फैक्ट्रियों में किया जाता है। इसमें सबसे ज्यादा उत्पादन फॉक्सकॉन करता है। फॉक्सकॉन एपल का सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग भी पार्टनर है। इसके अलावा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन भी इस बढ़ते उत्पादन में योगदान करते हैं। FY 2024 में 8 बिलियन डॉलर आईफोन की सेल वित्त वर्ष 2024 में एपल के स्मार्टफोन की बिक्री 8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। जबकि बाजार में इसकी हिस्सेदारी केवल 8% थी। भारत के उभरते मिडिल क्लास में अभी भी आईफोन एक लग्जरी बना हुआ है।इसलिए यहां मार्केट बढ़ने की उम्मीद है। एपल का भारत पर इतना ज्यादा फोकस क्यों? ------------------------- ये खबर भी पढ़ें... फॉक्सकॉन उत्तर प्रदेश में 300 एकड़ जमीन खरीद रही: यमुना एक्सप्रेसवे के पास बनाएगी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट, कंपनी एपल प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है एपल के लिए आइफोन, आइपैड और मैक बुक जैसे प्रोडक्ट्स असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 300 एकड़ जमीन खरीदने जा रही है। यमुना एक्सप्रेसवे के पास इस जमीन पर कंपनी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाएगी। यह फॉक्सकॉन का उत्तर भारत में पहला प्लांट होगा और बेंगलुरु में बनी मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी बड़ी होगी। उम्मीद है यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

दैनिक भास्कर 15 Apr 2025 1:25 pm

वीवो T4 स्मार्टफोन AI फीचर के साथ लॉन्च होगा:7300mAh की सबसे बड़ी बैटरी मिलेगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

चाइनीज टेक कंपनी वीवो भारतीय बाजार में मिड-रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन वीवो T4 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे AI फीचर्स के साथ 22 अप्रैल को मार्केट में उतारेगी। T4 की कीमत 20 से 25 हजार रुपए के बीच हो सकती है। लॉन्च डेट की घोषणा के साथ कंपनी ने फोन के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है। इसके बैक पैनल पर राउंड कैमरा मॉड्यूल के साथ प्रीमियम फिनिश देखने को मिलेगी। इस सेटअप में तीन कैमरा सेंसर नजर आ रहे हैं। इसके साथ रिंग लाइट या ओरा लाइट दी जा सकती है। फोन के दाहिने फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलेगी। वीवो T4 में दो कलर ऑप्शन- एमराल्ड ब्लेज और फेंटम ग्रे दिए जाएंगे। वीवो T4 स्मार्टफोन: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स बैटरी: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर वीवो ने T4 पेज लाइव कर दिया है। इसमें कंपनी ने दावा किया है कि फोन 7300mAh बैटरी के साथ भारत में सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। वहीं, इसे चार्ज करने के लिए 90वॉट का फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। AI फीचर: वीवो T4 में इस बार कुछ खास AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें सीन डिटेक्शन, नाइट मोड, पोर्ट्रेट ऑप्टिमाइजेशन और ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स शामिल होंगे। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 OIS सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। डिस्प्ले: वीवो T4 को 6.67-इंच की फुल HD+ क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स मिल सकती है। प्रोसेसर: रिपोर्टस के अनुसार फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 7s जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर को दिया जाएगा। यह 4Nm फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल CPU है, जो 1.8GHz से 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

दैनिक भास्कर 14 Apr 2025 11:29 pm

फॉक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन ₹48.99 लाख में लॉन्च:प्रीमियम SUV में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर

फॉक्सवैगन इंडिया ने 14 अप्रैल (सोमवार) को भारत में अपनी फुल साइज SUV टिग्वान आर-लाइन का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने टिग्वान आर-लाइन की शुरुआती कीमत 48.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है। जर्मन कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इसके साथ ही न्यू जनरेशन SUV के इंजन और कलर ऑप्शन की जानकारी भी शेयर कर दी गई थी। टिग्वान आर-लाइन में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसे ओरिक्स व्हाइट मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट, ओएस्टर सिल्वर मैटेलिक, परसिम्मोन रेड मैटेलिक, सिप्रेसियोनो ग्रीन मैटेलिक, नाइटशेड ब्लू मैटेलिक और ग्रेनाडिल्ला ब्लैक मैटेलिक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कार में सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसका मुकाबला जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा। भारत में इन्हें कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। फॉक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन डिजाइन कार में ट्विन-पॉड LED हेडलाइट्स और डीआरएल स्ट्रिप्स मिलेंगे। हेडलाइट्स को ग्लॉस ब्लैक ट्रिम से जोड़ा गया है। फ्रंट बंपर पर डायमंड शेप में एयर इनटेक चैनल दिए गए हैं। कार में डुअल-टोन 20-इंच एलॉय व्हील्स, आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स टर्न इंडिकेटर्स और रूफ रेल्स मिलेंगे।कार के रियर में पिक्सेलेटेड एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और टेलगेट दिए गए हैं। इंटीरियर डिजाइन, सेफ्टी और फीचर्स कार में ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ डैशबोर्ड और दरवाजों पर डैशबोर्ड और दरवाजों पर ब्लू एक्सेंट डिजाइन दिया गया है। डैशबोर्ड में लंबी लाइटिंग एलिमेंट स्ट्रिप दी गई है। फीचर की बात करें तो कार में 12.9-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है। कार में वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले और इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टमेंट के साथ हीटेड फ्रंट सीटें हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। कार में लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर भी दिए जा सकते हैं। इंजन: 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन न्यू जनरेशन टिग्वान आर-लाइन में परफॉर्मेंस के लिए 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा है जो 204hp और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 7-स्पीड DST गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार में 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 14 Apr 2025 1:43 pm

मोटोरोला 17 मार्च को तीन प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही:AI-पावर्ड स्केच वाला एज 60 स्टाइलस स्मार्टफोन, मोटो बुक 60 लैपटॉप और मोटो पैड 60 प्रो टैबलेट

टेक कंपनी मोटोरोला 17 अप्रैल को तीन प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है। इसमें स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप शामिल है। न्यू लॉन्चिंग में कंपनी एज सीरीज से 'मोटोरोला एज 60 स्टाइलस' स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ, मोटो पैड 60 प्रो (टैबलेट) और मोटो बुक 60 (लैपटॉप) पेश कर रही है। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस कंपनी का दावा है कि यह उसका सबसे बेहतर स्मार्टफोन है, जो डॉल्बी एटमॉस साउंड और पोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल के सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर, वाटर और डस्ट के बचाव के लिए IP68 रेटिंग, 5000mAh बैटरी और 8GB रैम और 68वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कंपोनेंट्स मिलेंगे। लॉन्चिंग इवेंट दोपहर के 12 बजे होगा। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट सहित ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मोबाइल का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया है, जहां फोन लॉन्च लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। बेसिक स्केच को प्रोफेशनल इमेज में कन्वर्ट करता है स्टाइलस मोटोरोल एज 60 स्टाइलस में ड्रॉइंग के लिए एक स्केच पेन मिलता है, जिससे इसका नाम स्टाइलस रखा गया है। AI-पावर्ड स्टाइलस की मदद से यूजर कोई स्केच बनाता है, तो AI की मदद से इसे प्रोफेशनल इमेंज में कन्वर्ट किया जा सकता है। 25,000 रुपए हो सकती है शुरुआती कीमत मोटोरोला स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में पेश कर रही है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन के स्टोरेज को 1TB तक एक्सटेंडेड किया जा सकता है। इसकी कीमत 25,000 रुपए से शुरू हो सकती है। फोन दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पैनटोन सर्फ द वेब और पेन्टोन जिब्राल्टर-शी शामिल है। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस: स्पेसिफिकेशन स्मार्टफोन के साथ-साथ मोटोरोला मोटो बुक 60 और मोटो पैड 60 प्रो भी लॉन्च कर रही है... मोटो बुक 60 (लैपटॉप) मोटो बुक 60 मोटोरोला का पहला नोटबुक है। यह कंपनी का एक लाइटवेट लैपटॉप है, जिसका वजन 1.4kg है। इसमें 14 इंच का OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2.8K और पीक ब्राइटनेस 500 नीट्स है। यह इंटेल कोर i7 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 60W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 60 वॉट आवर (Wh) की बैटरी दी गई है। साउंड के लिए लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस से पावर्ड डु्अल स्टीरियो स्पीकर दी गई है। मोटो पैड 60 प्रो (टैबलेट) मोटो पैड 60 प्रो को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो बड़े और हाई क्वालिटी डिस्प्ले और स्ट्रॉग परफॉर्मेंस चाहते हैं। मोटोरोला के अपकमिंग टैबलेट में 3K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.7- इंच का LCD स्क्रीन दिया गया है। टैबलेट में एंड्रॉयड 15 पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,200mAh की बैटरी मिलेगी। डिवाइस में साउंड के लिए JBLके स्पीकर लगे हैं।

दैनिक भास्कर 14 Apr 2025 11:13 am

वनप्लस का भारत में ₹6000 करोड़ निवेश:प्रोजेक्ट स्टारलाइट पर CEO बोले- भारत में ड्यूरेबल डिवाइस, कंज्यूमर सर्विस और इंडिया सेंट्रिक फीचर्स पर फोकस

इस साल की शुरुआत में वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज वनप्लस 13 और वनप्लस बड्स प्रो 3 को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी ने वनप्लस एयर VOOK 50W मैग्ननेटिक चार्जर भी पेश किया है। वनप्लस 13 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसके डिस्प्ले में मैट A++ रेटिंग वाली स्क्रीन लगी है। कंपनी का कहना है कि फोन का डिस्प्ले नाइट विजन के लिए इंटेलिजेंट आई केयर 4.0 सर्टिफाइड है, यानी अंधेरे में इस्तेमाल करने पर आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। वनप्ल्स 13 IP69 रेटेड हैं और इसका डिस्प्ले एक्वा टच 2.0 सर्टिफाइड भी है, यानी इसे ग्लव पहनकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लॉन्च के बाद वनप्लस इंडिया के CEO रॉबिन लियू से भास्कर से ऑनलाइन बातचीत की। उन्होंने कंपनी के भारत में प्लान और प्रोजेक्ट स्टार लाईट के बारे में विस्तार से बातचीत की। रॉबिन लियू से बातचीत के कुछ अंश... सवाल- वनप्लस 13 में कौन-कौन से बड़े अपग्रेडेशन हैं। आगे आने वाले प्रोडक्ट्स से क्या उम्मीद की जा सकती है? जबाब- वनप्लस 13 सीरीज के लॉन्च के साथ साल की शुरुआत रोमांचक रही। लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड दिए गए, जिसकी शुरुआत स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से होती है, जो प्रीवियस जनरेशन की तुलना में पावर एफिशिएंसी के मामले में 44% बेहतर और परफॉरमेंस में 45% ज्यादा एफिशिएंट है। 5वीं जनरेशन का हैसलब्लैड कैमरा सिस्टम मोबाइल फोटोग्राफी का एक नया लेवल लेकर आया है। इसमें इनोवेटिव ट्रिप्रिज्म टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है। यह एडवांस लेंस 3x ऑप्टिकल जूम और एक 120x डिजिटल जूम प्रोवाइड करता है। सोनी LYT-808 मेन सेंसर कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस को बढ़ा देता है। जबकि 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस से हाई क्वालिटी वाले शॉट्स लिए जा सकते हैं। AI-ऑपरेटेड कैमरे के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं, जिसमें शार्प मूविंग सब्जेक्ट के लिए AI अनब्लर, बेहतर टेक्सचर के लिए AI डिटेल बूस्ट और चमक को हटाने के लिए AI रिफ्लेक्शन इरेजर शामिल हैं। इसके अलावा, पोर्ट्रेट मोड में हैसलब्लैड प्री-फिल्टर प्रोफेशनल ऑप्टिकल स्टाइल मिलती है, जिससे स्टूडियो क्वालिटी वाले पोर्ट्रेट आसानी से मिलते हैं। वनप्लस 13 भारत में 5.5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में से एक है, जो तेज डेटा स्पीड, लोअल लेटेंसी और ज्यादा स्टेबल स्थिर नेटवर्क परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। सावल- वनप्लस 13 के AI फीचर्स इसे मार्केट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन्स से कैसे अलग करते हैं? जवाब- मेरे विचार से एन्ड स्मार्टफोन यूजर भारत में AI को अपना रहे हैं। वनप्लस 13 सीरीज स्मार्टफोन AI के पावर का इस्तेमाल करते हैं, जो एक इजी और एडवांस एक्सपीरियंस देती है। यह कैमरा, परफॉर्मेंस और डेली यूज जैसी जरूरतों के लिए AI का उपयोग करती है। जो समय के साथ आपके अनुभव को बेहतर बनाता है। हमारा OnePlus 13 कैमरा भी AI-ऑपरेटेड सुविधाओं से लैस है, जो कम से कम प्रयास में शानदार, प्रोफेशनल ग्रेड शॉट्स कैप्चर करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। AI अनब्लर, AI डिटेल बूस्ट और AI रिफ्लेक्शन इरेजर जैसी सुविधाएं क्रिस्टल-क्लियर इमेज, लाइफ डिस्क्रिप्शन देती हैं। AI-ऑपरेटेड डुअल एक्सपोजर ऐल्गोरिद्म शॉर्ट- और लॉन्ग-एक्सपोजर शॉट्स को मर्ज करता है, जिससे बेहतर मोशन क्लेरिटी और डायनेमिक रेंज मिलती है। इसका मतलब है कि आप तेज गति से चलने वाले ऑब्जेक्ट्स और कम रोशनी वाले सीन को डिटेल प्रोवाइड करते हैं। ये कुछ फीचर्स हैं जो वनप्लस 13 को दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं। फोटोग्राफी के अलावा, हमारा इंटेलिजेंट सर्च, सर्किल टू सर्च और गूगल जेमिनी, यूजर्स को मैन्युअल रूप से फाइलें खोले बिना, नेचुरल लैंग्वेज का उपयोग करके डॉक्यूमेंट्स, इमेज और मैसेज ढूंढने की फैसेलिटी देता है। इससे यूजर्स को फास्ट नेविगेशन की सुविधा मिलती है। सावल- ग्रीन-लाइन प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए कंपनी ने क्या कदम उठाए हैं? जवाब- हम वनप्लस की क्वालिटी को बेहतर बनाए रखने के लिए इंडस्ट्री-वाइड ग्रीन लाइन इश्यू को ठीक करने के लिए कई चेक पॉइंट्स बनाए हैं। इसमें जरूरी टेक फर्स्ट इंटरवेंशन एंड एडवांस्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, स्ट्रेट और एक्सटेंशिव टेस्टिंग मेजर्स अपनाएं हैं। इसके साथ ही, आफ्टर सेल सॉल्यूशंस ग्रीन-लाइन वॉरी फ्री सॉल्यूशंस शामिल हैं। हमने एन्हांस्ड एज बॉन्डिंग लेयर को इंटिग्रेट किया है। जो सभी वनप्लस एमोलेड डिस्प्ले में बेहतर PVX एज-सीलिंग मटेरियल का यूज करता है। यह PVX लेयर एक रेजिस्टर के रूप में काम करता है। जो समय के साथ मॉयश्चर और ऑक्सीजन के प्रवेश को काफी धीमा कर देती है। हमने अपने क्वालिटी इंजीनियरिंग लैब में अपने प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग की है। प्रोडक्ट्स के ड्यूरेबिलिटी चेक करने के लिए हमने इसके 180 से ज्यादा टेस्टिंग की है। इसमें एक डबल डबल 85 टेस्टिंग है, इसमें डिस्प्ले को लंबे समय तक 85 डिग्री सेल्सियश के तापमान और 85% मॉयश्चर में रखा जाता है। सावल- प्रोजेक्ट स्टारलाइट क्या है? भारत में इन्वेस्टमेंट के पीछे विजन और फोकस एरिया क्या है? जवाब- भारत का स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है, जहां यूजर्स इनोवेटिव फीचर्स और आफ्टर सेल सुविधा चाह रहें हैं। भारतीय यूजर्स की जरूरतों को पूरा करना हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है, और हम उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम ऑफरिंग के साथ उनकी सेवा करने का प्रयास जारी रखेंगे। प्रोजेक्ट स्टारलाइट में हमने अगले तीन साल के लिए हर साल 2000 करोड़ रुपए (टोटल 6000 करोड़) का निवेश किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत हम हाइली ड्यूरेबल डिवाइस, कंज्यूमर सर्विस और इंडिया सेंट्रिक फीचर्स पर फोकस कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, वनप्लस 13 सीरीज, भारत का पहला 5.5G कनेक्टिविटी वाला फोन, 380% तक की स्पीड एनहांस्मेंट का दावा करता है। हमने दिल्ली मेट्रो के लिए एक कस्टमाइज्ड सिग्नल ऑप्टिमाइजेशन फीचर भी पेश किया है, जो यात्रियों के लिए सुचारू कनेक्टिविटी के साथ-साथ स्टेडी कनेक्ट फीचर देता है। सावल- वनप्लस की मौजूदा मार्केट शेयर कितनी है और मार्केट में कॉम्पिटिटिव बने रहने के लिए क्या स्ट्रैटजी है? जवाब- 2025 में भारतीय बाजार के लिए हमारे पास प्लान है। वनप्लस 13 सीरीज के लॉन्च के साथ हमने इस साल के लिए एक मजबूत बेस तैयार कर लिया है। हम अपने सभी प्रोडक्ट में कटिंग एज टेक्नोलॉजी देते रहेंगे। हमारा ध्यान अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर है। वनप्लस भारत में 2025 में इनोवेशन, स्पेशली तैयार की गई लोकलाइज्ड फैसेलिटिज और बेसिक एंड-टू-एंड कस्टमर सर्विस पर काम करने वाली है। हम न केवल अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए बल्कि उससे बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा, हमने वनप्लस 13 सीरीज के लिए 180-दिन का फोन रिप्लेसमेंट प्लान भी पेश किया है। अगर उनके नए वनप्लस 13 या वनप्लस 13R में कोई भी हार्डवेयर समस्या आती है, तो ग्राहक खरीद के 180 दिनों के भीतर फ्री रिप्लेसमेंट कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 12 Apr 2025 11:49 pm

भारत समेत दुनियाभर में वॉट्सएप सर्विस डाउन:यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे; 4 महीने में दूसरी बार आई परेशानी

मैसेजिंग एप वॉट्सएप भारत सहित दुनियाभर में डाउन हो गया है। यूजर्स मैसेज सेंड नहीं होने और स्टेटस अपलोड नहीं कर पाने की शिकायतें कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स ने ग्रुप में मैसेज न जाने की शिकायत की है। वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज की रियल टाइम स्टेटस बताने वाला प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, शनिवार शाम 5 बजे से यूजर्स व्हाट्सएप के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। करीब 8.15 बजे सबसे ज्यादा 2880 शिकायतें दर्ज की गईं। वॉट्सएप यूजर्स को 4 महीने में दूसरी बार आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले 11 दिसंबर 2024 को दुनियाभर में मेटा प्लेटफॉर्म के सभी एप इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सएप और थ्रेड्स मैसेजिंग एप करीब 3 घंटे डाउन रहे थे। 90% लोगों को मैसेज भेजने में समस्या आ रही यूजर्स मोबाइल एप्लिकेशन और वेब-बेस्ड प्लेटफॉर्म दोनों पर मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, समस्या फेस कर रहे करीब 90% लोगों को मैसेज भेजने में समस्या आ रही है। वहीं, 8% लोगों को एप और लगभग 3% को वॉइस मैसेज भेजने में दिक्कतें हुईं। UPI सर्विस भी देशभर में 3 घंटे डाउन रही इससे पहले आज दिन में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सर्विस देशभर में करीब तीन घंटे डाउन रही। शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे से 1:00 बजे तक सबसे ज्यादा पेमेंट फेल्योर रिपोर्ट की गई। दोपहर करीब 3:00 बजे तक पेमेंट करने में दिक्कतें आईं। बीते 20 दिन में यह तीसरी बार है जब ट्रांजैक्शन में समस्या हुई। सुबह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा परेशानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X भी शिकायत कर रहे यूजर्सवॉट्सऐप के डाउन होने की शिकायत कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी की। एक यूजर्स ने X पर इसके डाउन होने के स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें स्टेटस अपलोड पेडिंग और मैसेज पेडिंग लिखा नजर आ रहा है। 2021 में 6 घंटे बंद रहे थे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप 4 अक्टूबर 2021 को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप प्लेटफॉर्म करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे। जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह समस्या रात करीब 9.15 बजे सामने आई थी। इस आउटेज का असर अमेरिकी बाजार में फेसबुक के शेयरों पर भी दिखा था। कंपनी के शेयर 6% तक गिर गए थे। 5 साल पहले साढ़े 9 घंटे डाउन रहे थे 3 जुलाई 2019 को रात आठ बजे भारत, अमेरिका समेत कई देशों में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन रहे। करीब साढ़े 9 घंटे डाउन रहने के बाद 4 जुलाई 2019 को इन्हें ठीक कर लिया गया है। आउटेज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... दुनियाभर में इंस्टाग्राम, फेसबुक 3 घंटे डाउन रहा:वॉट्सएप ने भी काम नहीं किया, 2024 में पहले भी दो बार मेटा सर्विस डाउन हो चुकी दुनिया भर में मेटा प्लेटफॉर्म के सभी एप इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सएप और थ्रेड्स मैसेजिंग एप करीब 3 घंटे डाउन रहे। डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, दुनिया भर में हजारों यूजर्स ने इसकी शिकायत की थी। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, करीब 50,000 से ज्यादा यूजर्स के फोन में फेसबुक काम नहीं कर रहा था। वहीं 23,000 से अधिक यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत की। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 12 Apr 2025 9:08 pm

टाटा कर्व और कर्व-EV के डार्क एडिशन लॉन्च:ऑल-ब्लैक डिजाइन के साथ लेवल-2 एडास सेफ्टी फीचर, शुरुआती कीमत ₹16.49 लाख

टाटा मोटर्स ने आज (12 अप्रैल) भारतीय बाजार में अपनी पापुलर कूपे SUV टाटा कर्व और कर्व ईवी के डार्क एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। दोनों कार को ऑल-ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है। ये लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है। कर्व डार्क एडिशन हायर वैरिएंट अक्म्पलिश्ड S और एक्म्पलिश्ड+ A पर बेस्ड है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट से 32,000 रुपए ज्यादा है। वहीं, कर्व ईवी डार्क एडिशन टॉप स्पेक इम्पावर्ड+ A वैरिएंट पर बेस्ड है, जिसकी कीमत रेगुलर मॉडल से 25,000 रुपए ज्यादा है। कर्व EV डार्क एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 22.24 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, कर्व ICE वर्जन की कीमत 16.49 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 19.52 लाख रुपए तक जाती है। कर्व EV का मुकाबला MG ZS EV और हुंडई क्रेटा EV से है। वहीं, ICE पावर्ड कर्व की टक्कर सिट्रोएन बेसाल्ट डार्क एडिशन से रहती है।

दैनिक भास्कर 12 Apr 2025 7:47 pm

देशभर में UPI सर्विस करीब डेढ़ घंटे से डाउन:पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, 20 दिन में तीसरी बार आई परेशानी

देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सर्विस करीब डेढ़ घंटे से डाउन है। अभी लोगों को UPI पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है। बीते 20 दिन में यह तीसरी बार है जब ट्रांजैक्शन में समस्या हो रही है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, समस्या फेस कर रहे करीब 72% लोगों को पेमेंट करने में समस्या आ रही है। 27% लोगों को फंड ट्रांसफर करने और लगभग 1% को खरीदारी करने में दिक्कतें हो रही है। सुबह 11.30 से दोपहर साढ़े बारह बजे तक सबसे ज्यादा परेशानी 26 मार्च को करीब ढाई घंटे डाउन रही थी सर्विस इससे पहले दो अप्रैल और 26 मार्च को देशभर में यह सर्विस करीब ढाई घंटे डाउन रही थी। तब लोगों को गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे एप से अमाउंट ट्रांसफर करने में दिक्कतें हुईं। इसके अलावा, 10 से ज्यादा बैंकों के UPI और नेट बैंकिंग सर्विसेस पर भी असर पड़ा। यूजर्स एप और नेट बैंकिंग में लॉगिन एक्सेस भी नहीं कर पा रहे थे। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा था, 'यूजर्स को अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण UPI में आंशिक रूप से रुकावट आई। अब इन समस्याओं को दूर कर लिया गया है। सिस्टम स्टेबल हो गया है।' UPI को NCPI ऑपरेट करता है भारत में RTGS और NEFT पेमेंट सिस्टम का ऑपरेशन RBI के पास है। IMPS, RuPay, UPI जैसे सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है। सरकार ने 1 जनवरी 2020 से UPI ट्रांजैक्शन के लिए एक जीरो-चार्ज फ्रेमवर्क मैंडेटरी किया था। UPI कैसे काम करता है UPI सर्विस के लिए आपको एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है। इसके बाद इसे बैंक अकाउंट से लिंक करना पड़ता है। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम या IFSC कोड आदि याद रखने की जरूरत नहीं होती। पेमेंट करने वाला बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है। अगर आपके पास उसका UPI आईडी (ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर या आधार नंबर) है तो आप अपने स्‍मार्टफोन के जरिए आसानी से पैसा भेज सकते हैं। न सिर्फ पैसा बल्कि यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और खरीदारी भी आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम से कर सकते हैं। आउटेज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें फेसबुक और इंस्टाग्राम 3 घंटे डाउन रहा: यूजर्स को लॉग-इन और कमेंट पोस्ट करने में परेशानी आई, 6 दिन पहले भी डाउन हुआ था टेक कंपनी मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक मंगलवार (25 मार्च) को भारत में शाम 6.30 से 9.30 बजे तक डाउन रहे। इस दौरान डाउनडिटेक्टर में आउटेज की कई शिकायतें दर्ज की गईं। अब यूजर्स दोनों प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल कर पा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 12 Apr 2025 12:41 pm

हीरो स्प्लेंडर प्लस की नई रेंज भारत में लॉन्च:₹78,926 शुरुआती कीमत में 73kmpl का माइलेज, शाइन 100 से मुकाबला

हीरो मोटोकॉर्प ने आज (11 अप्रैल) भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस की नई अपडेटेड रेंज लॉन्च कर दी है। कंपनी की टॉप सेलिंग बाइक के इंजन को OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। इसके अलावा बाइक के डिजाइन, हार्डवेयर और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर चलती है। नई स्प्लेंडर 1,750 रुपए महंगी हुई हीरो ने अपडेटेड बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78,926 रुपए रखी है। कंपनी ने अभी इसके पांच वैरिएंट को ही अपडेट किया है। इसके एक्सटेक डिस्क वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 86,051 रुपए रखी गई है। बाइक अब पहले से 1,750 रुपए महंगी हो गई है। हालांकि, हीरो की वेबसाइट पर नॉन-OBD2B वैरिएंट भी लिस्टेड हैं, लेकिन इन्हें जल्द ही डिस्कंटीन्यू कर दिया जाएगा। भारत में बाइक का मुकाबला नई स्प्लेंडर प्लस का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज CT 100, बजाज प्लेटिना और TVS रेडियन से है।

दैनिक भास्कर 11 Apr 2025 10:55 pm

सिरोस भारत में किआ की सबसे सेफ प्रीमियम SUV:भारत-NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली, बच्चों की सुरक्षा के लिए 42.42 अंक मिले

किआ सिरोस भारतीय बाजार में किआ मोटर्स इंडिया की सबसे सेफ प्रीमियम SUV बन गई है। कार को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP या भारत NCAP) से क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो कि सभी वैरिएंट्स पर लागू होगी। क्रैश टेस्ट में कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.21 और बच्चों की सेफ्टी के लिए 49 में से 44.42 पॉइंट हासिल किए। सिरोस BNCAP में टेस्ट की जाने वाली 11वीं और किआ की पहली गाड़ी है। इससे पहले भारतीय एजेंसी में टाटा कर्व, टाटा कर्व ईवी, टाटा नेक्सॉन, टाटा नेक्सॉन ईवी, टाटा पंच ईवी, महिंद्रा XUV700, महिंद्रा XUV300, महिंद्रा थार, हुंडई क्रेटा और सिट्रोएन बेसाल्ट का क्रैश टेस्ट किया जा चुका है। टाटा की सभी कारों को क्रैश टेस्टे में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

दैनिक भास्कर 11 Apr 2025 8:57 pm

हायर ने AC सीरीज ग्रेविटी लॉन्च की:AI क्लाइमेट असिस्टेंट यूजर्स के आदत के हिसाब से कूलिंग को पर्सनलाइज करता है

इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी हायर अप्लायंसेज इंडिया ने एयर कंडीशनर में एक नया सीरीज ग्रेविटी को अनवील किया है। कंपनी का दावा है कि फैब्रिक फिनिश के साथ यह भारत का अकेला AI क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशनर है। इसमें बाहरी क्लाइमेट के हिसाब से टेंपरेचर एडजस्ट करने वाला इंटेलिजेंट कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। हायर ने ग्रेविटी सीरीज को सात कलर वैरिएंट में पेश किया है। इनमें मॉर्निंग मिस्ट, मून स्टोन ग्रे, मिडनाइट ड्रीम, गैलेक्सी स्लेट, एक्वा ब्लू, कॉटन कैंडी और व्हाइट हैं। हायर की ग्रेविटी सीरीज AC में AI क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा हायर की ग्रेविटी सीरीज AC में AI क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है, जो बिना किसी मैन्युअल एडजस्टमेंट के ऑप्टिमाइज्ड कम्फर्ट के लिए यूजर्स की प्रायोरिटी के अनुसार एडजस्ट करता है। AI क्लाइमेट असिस्टेंट उपयोग को सीखता है और रियलटाइम में सेटिंग्स को ठीक करता है, जबकि AI इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग रियलटाइम में बिजली की खपत को ट्रैक करता है। इससे पहले कंपनी ने किनोची AC की नई सीरीज लॉन्च की थी हायर इंडिया ने कलरफुल भारतीय बाजार में किनोची एयर कंडीशनर (AC) की एक नई रेंज लॉन्च की है। यह किनोची की प्रीमियम कलरफुल लिमिटेड एडिशन है। कंपनी ने इसे 1.6 टन कैपेसिटी के साथ तीन कलर वैरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 49,990 रुपए रखी गई है। किनोची लिमिटेड एडिशन AC में AI-ड्रिवेन सुपरसोनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे 60C तक के तापमान में भी सिर्फ 10 सेकेंड में 20 गुना फास्ट कूलिंग मिलती है। AC में फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 99.9% स्टरलाइजेशन करता है, जिससे इनडोर में फास्ट और साफ हवा मिलती है। लिमिटेड एडिशन हायर किनौची AC: की-फीचर्स

दैनिक भास्कर 11 Apr 2025 6:06 pm

iQOO Z10 और Z10X स्मार्टफोन लॉन्च:Z10 में 7300mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 7S GEN 3 प्रोसेसर और 50MP कैमरा; शुरुआती कीमत ₹21,999

चाइनीज टेक कंपनी iQOO ने 11 अप्रैल (शुक्रवार) को भारतीय बाजार में आईक्यू Z10 और Z10X स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Z10 में 7300mAh की बड़ी बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Z10 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7S GEN 3 प्रोसेसर दिया है। जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फॉन्टच OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। दोनों स्मार्टफोन में 50MP कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। प्राइस और अवेलेबिलिटी कंपनी ने आईक्यू Z10 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹21,999 है। स्मार्टफोन दो कलर ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक में अवेलेबल होगा। वहीं, आईक्यू Z10 x को भी तीन स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹13,499 है। ग्राहकों को इसमें भी दो कलर अल्ट्रामरीन और टाइटेनियम मिलेंगे। दोनों स्मार्टफोन की बुकिंग 16 अप्रैल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर शुरू होगी। पेरेंट कंपनी वीवो ने V50e स्मार्टफोन लॉन्च किया iQOO की पेरेंट कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में 10 अप्रैल को वीवो V50e स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए।

दैनिक भास्कर 11 Apr 2025 4:38 pm

2025 हीरो पैशन प्लस भारत में लॉन्च, कीमत ₹81,651:कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ अपडेटेड OBD2B इंजन, होंडा शाइन 100 से मुकाबला

हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार (10 अप्रैल) 100CC सेगमेंट में अपनी पॉपुलर बाइक पैशन प्लस को अपडेटेड OBD2B कम्प्लायंट इंजन के साथ नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। बाइक कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ के साथ आती है। 2025 हीरो पैशन प्लस की कीमत 81,651 रुपए है, जो कि 2024 नॉन OBD2B वर्जन के मुकाबले 1750 रुपए ज्यादा है। 2024 हीरो पैशन प्लस की कीमत 79,901 रुपए थी। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। 2025 हीरो पैशन प्लस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज प्लेटिना 100, टीवीएस स्पोर्ट, हीरो स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स से है। नई कम्यूटर बाइक के कलर ऑप्शन में कई बदलाव किए गए हैं।

दैनिक भास्कर 10 Apr 2025 11:44 pm

वीवो V50e स्मार्टफोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च:क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले वाला भारत का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, कीमत ₹28,999 से शुरू

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने गुरुवार (10 अप्रैल) को भारत में फोन से फोटो खींचने का शौक रखने वाले लोगों के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 50MP का सोनी का प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके साथ 50MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन सिर्फ 0.739cm मोटा है। कंपनी का दावा है कि वीवो V50e क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले वाला भारत का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है। इसे 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। फोन की कीमत 28,999 रुपए से शुरू होती है। इसकी सेल 17 अप्रैल से शुरू होगी। स्मार्टफोन दो कलर सेफायर ब्लू और पर्ल वाइट में अवेलेबल है।

दैनिक भास्कर 10 Apr 2025 10:59 pm

सिट्रोएन बेसॉल्ट, एयरक्रॉस और C3 के डार्क एडिशन लॉन्च:ऑल-ब्लैक डिजाइन थीम के साथ 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, कीमत ₹8.38 लाख से शुरू

सिट्रोएन इंडिया ने आज (10 अप्रैल) भारतीय बाजार में अपने लाइनअप में शामिल बेसॉल्ट, एयरक्रॉस और C3 के डार्क एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने तीनों कारों को ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन थीम के साथ पेश किया है। तीनों कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलते हैं। बेसॉल्ट और एयरक्रॉस के डार्क एडिशन टॉप मॉडल मैक्स पर बेस्ड हैं, वहीं C3 का डार्क एडिशन भी टॉप वैरिएंट शाइन पर बेस्ड है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 14.27 लाख रुपए तक जाती है। डार्क एडिशन रेगुलर मॉडल से 23 हजार रुपए तक महंगे है। इनकी लिमिटेड यूनिट बेची जाएगी। डिजाइन: पर्ल नेरा ब्लैक एक्सटीरियर के साथ क्रोम एलिमेंट्स बेसॉल्ट, C3 और एयरक्रॉस डार्क एडिशन को फुल ब्लैक एक्सटीरियर शेड में पेश किया गया है, जिसे पर्ल नेरा ब्लैक नाम दिया गया है। सभी क्रोम एलिमेंट्स जैसे बैजिंग, ग्रिल और बॉडी इनसर्ट आदि पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे शानदार लुक दे रहे हैं। इसमें डार्क एडिशन बैजिंग भी दी गई है। केबिन में भी कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जिनमें नई मेट्रोपोलिटन ब्लैक लेदरेट रेप्ड सीटें और लेदरेट रेप्ड इंस्ट्रूमेंट पेनल शामिल है। इन मॉडल्स में डैशबोर्ड और सीट पर रेड स्टिचिंग और सिट्रोएन लोगो भी दिया गया है। फीचर: 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टमकॉस्मेटिक अपडेट के अलावा बेसॉल्ट, C3 और एयरक्रॉस के ब्लैक एडिशन में कोई नए फीचर शामिल नहीं किए गए हैं। तीनों मॉडल में कॉमन फीचर में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रिमोट कीलेस एंट्री और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है। सेफ्टी के लिए बेसॉल्ट, C3 और एयरक्रॉस के डार्क एडिशन में 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सेंसर के साथ रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। परफॉर्मेंस: 1.2 लीटर का पेट्रोल और टर्बो इंजन परफॉर्मेंस के लिए सिट्रोएन C3, एयरक्रॉस और बेसाल्ट में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82hp और 115Nm जनरेट करता है। वहीं, 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 110hp और 190Nm का टार्क जनरेट करता है। माइलेज

दैनिक भास्कर 10 Apr 2025 5:52 pm

एम्पीयर रिओ 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹59,999:25kmpl की टॉप स्पीड के साथ बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला सकेंगे, फुल चार्ज पर 80km चलेगी

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की सब्सडियरी कंपनी एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर रिओ 80 लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इस चलाने के लिए लिए आपको न तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है और न ही कोई RTO रजिस्ट्रेशन की। क्योंकि, इसकी टॉप स्पीड 25kmpl है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इसमें 80km की रेंज मिलेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,900 रुपए रखी गई है। इसकी डिलीवरी इसी महीने शुरू हो जाएगी। यह मॉडल दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य चुनिंदा राज्यों में अवेलेबल है।

दैनिक भास्कर 9 Apr 2025 11:55 pm

2025 स्कोडा कोडिएक 17 अप्रैल को लॉन्च होगी:सेकेंड जनरेशन SUV में 14.86kmpl का माइलेज, 9 एयरबैग के साथ एडास फीचर मिलेंगे

स्कोडा ऑटो इंडिया ने प्रीमियम फुल साइज SUV स्कोडा कोडियाक का सेकेंड जनरेशन मॉडल रिवील कर दिया है। कंपनी फुल साइज SUV को भारतीय बाजार में दो ट्रिम्स- स्पोर्टलाइन और लॉरिन एंड क्लेमेंट (LK) में 17 अप्रैल को लॉन्च करेगी। SUV को नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ उतारा जाएगा। इसमें सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि कार में 14.86kmpl का माइलेज मिलेगा। ग्लोबल मार्केट में ये 5 सीट और 7 सीट लेआउट दोनों में आती है। भारत में इसका सिर्फ 7 सीटर वर्जन ही उतारा जाएगा। इसकी कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन आर-लाइन, टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन, हुंडई टूसॉन और निसान एक्स-ट्रेल से रहेगा। कंपनी ने कार को जनवरी में हुए 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया था।

दैनिक भास्कर 9 Apr 2025 9:22 pm

रियलमी नारजो 80x और 80 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च:नारजो 80 प्रो में 50MP कैमरा, MTK 7400 प्रोसेसर और 6000mAm बैटरी; शुरुआती कीमत ₹19,999

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने नारजो ब्रांड से दो स्मार्टफोन 'रियलमी नारजो 80 प्रो' और 'रियलमी नारजो 80x' भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। नारजो 80 प्रो स्मार्टफोन में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट और 23921080 पिक्सल वाला 6.77 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दी गई है, जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए, 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAm की बैटरी दी गई है। प्राइस और अवेलेबिलिटी कंपनी ने रियलमी नारजो 80 प्रो को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹19,999 है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- स्पीड सिल्वर और रेसिंग ग्रीन में अवेलेबल होगा। वहीं, रियलमी नारजो 80x को कंपनी ने दो स्टोरेज के साथ पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹13,999 है। ग्राहकों को इसमें भी दो कलर ऑप्शन- डीप ओशन और सनलाइट गोल्ड मिलेंगे।। दोनों स्मार्टफोन की बुकिंग आज शाम 6 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से होगी।

दैनिक भास्कर 9 Apr 2025 5:11 pm

2025 यामाहा FZ-S Fi लॉन्च, कीमत ₹1.35 लाख:अपडेटेड बाइक में सेफ्टी के लिए ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, बजाज पल्सर N150 से मुकाबला

इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने अपनी पॉपुलर बाइक FZ-S Fi का अपडेटेड 2025 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,34,800 रुपए रखी गई है। यह हाल ही में लॉन्च हुई यामाहा FZ-S हाइब्रिड से 10,000 रुपए सस्ती और पुरानी यामाहा FZ-S Fi V4 DLX से 3,600 रुपए महंगी है। बाइक को कई अपडेट्स के साथ पेश किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी फीचर के साथ सेफ्टी के लिए ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में यह TVS अपाचे RTR 160, सुजुकी जिक्सर, होंडा SP160 और बजाज पल्सर N150 जैसी अन्य 150CC बाइक्स को टक्कर देगी। डिजाइन: 4 कलर ऑप्शन के साथ मस्कुलर लुकFZ-SFi का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके फ्यूल टैंक कवर में अब शार्प एज दिए गए हैं। फ्रंट टर्न सिग्नल को फ्यूल टैंक कवर एक्सटेंशन में एयर इनटेक एरिया के पास लगाया गया है। बाइक पहले की तरह ही मस्कुलर लुक नजर आ रही है। FZ-S Fi 4 कलर ऑप्शन- मेटेलिक ग्रे, मैट ब्लैक, आइस फ्लुओ वर्मिलियन और साइबर ग्रीन के साथ अवेलेबल है। परफॉर्मेंस: 149cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन FZ-S Fi में परफॉर्मेंस के लिए 149cc का 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो यामाहा के स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) से लैस है। यह इंजन 7250rpm पर 12.4hp की पावर और 5500rpm पर 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन को E20 फ्यूल के लिए और नए OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। हार्डवेयर: सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रैक कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 27 स्टेप एडजस्टेबल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्वर दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में 282mm और रियर में 220mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील हैं, साथ ही 100-सेक्शन फ्रंट और 140-सेक्शन रियर टायर हैं, दोनों ट्यूबलेस हैं। बाइक की सीट की ऊंचाई 790mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, 13 लीटर का फ्यूल टैंक और 138kg का कर्ब वेट है। फीचर्स: टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट FZ-S Fi में 4.2 इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इस डिस्प्ले में Y-कनेक्ट एप के जरिए ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। ऐप में गूगल मैप्स से जुड़ा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस अलावा बाइक में ऑल-LED लाइटिंग, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

दैनिक भास्कर 9 Apr 2025 3:18 pm

भारत से आईफोन से भरे 5 विमान अमेरिका भेजे गए:टैरिफ से बचने के लिए एपल ने बुलाया शिपमेंट, भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाएगी कंपनी

एपल ने मार्च के आखिरी हफ्ते में सिर्फ तीन दिनों में भारत से आईफोन और अन्य उत्पादों से भरे पांच विमानों को अमेरिका पहुंचाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन द्वारा लागू किए गए रेसिप्रोकल टैरिफ से बचने के लिए ये शिपमेंट किए गए हैं। कुछ मीडिया रिपोरट्स ने एक सीनियर भारतीय अधिकारी के हवाले से इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा कि टैरिफ के बावजूद एपल की भारत या अन्य बाजारों में रिटेल कीमतें बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार इस स्टोरेज से एपल को अस्थायी रूप से वर्तमान मूल्य बनाए रखने में मदद मिलेगी। कंपनी यह भी विश्लेषण कर रही है कि मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन्स पर अलग-अलग टैरिफ स्ट्रक्चर्स उसकी सप्लाई चेन को किस प्रकार प्रभावित करेंगी। एपल के डिमांड और प्रॉफिट मार्जिन पर असर पड़ सकता है अमेरिका एपल के प्रोडक्ट्स के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है। ऐसे में कंपनी बढ़ी हुई लागत का बोझ कंज्यूमर्स पर डालने से बचने के लिए काम कर रही है। इससे एपल के प्रोडक्ट्स की डिमांड और प्रॉफिट मार्जिन दोनों पर असर पड़ सकता है। अभी 10% टैरिफ लागू, ज्यादा टैरिफ 9 अप्रैल लागू होंगे अभी तक केवल बेसलाइन 10% टैरिफ ही लागू हुआ है। इससे ज्यादा टैरिफ 9 अप्रैल लागू हो रहे हैं। भारत इस बदलाव में बड़ी भूमिका निभा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका भारत पर 26% की दर से टैरिफ लगाएगा जबकि चीन पर 104% की दर से टैरिफ लगेगा। यानी, एपल को चीन की तुलना में भारत से अपने प्रोडक्ट अमेरिका एक्सपोर्ट करने में कम टैरिफ चुकाना होगा। एपल भारत में मौजूद अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कई आईफोन मॉडल बनाती है। कंपनी टैरिफ इम्पैक्ट को कम करने के लिए भारत से आईफोन की खरीद बढ़ा सकती है। एपल लंबे समय से सप्लाई चेन में डायवर्सिफिकेशन लाने और चीन पर निर्भरता कम करने की योजना पर काम कर रहा है। ऐसे में विश्लेषकों का कहना है कि चीन और भारत के बीच बढ़ते टैरिफ अंतर से एपल की इस योजना को गति मिल सकती है। भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा एपल एपल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है। 2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को लॉन्च किया था। इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें।

दैनिक भास्कर 9 Apr 2025 1:06 pm

हीरो एक्सट्रीम 125R का सिंगल सीट वैरिएंट लॉन्च:प्रीमियम कंप्यूटर बाइक में 66kmpl का माइलेज, सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक; कीमत ₹1 लाख

हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 125R का सिंगल-पीस सीट वैरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,00,100 रुपए रखी गई है, जो कि स्प्लिट-सीट ABS वैरिएंट के बराबर है। प्रीमियम कंप्यूटर बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने इसके अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किए हैं। हीरो एक्सट्रीम 125R अपने सेगमेंट में होंडा शाइन 125, होंडा SP125 और TVS राइडर को टक्कर देती है। डिजाइन: ऑल LED लाइटिंग और 3 कलर ऑप्शन हाइपर-स्टाइलिश डिजाइन के साथ नई हीरो एक्सट्रीम 125R को शार्प, स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक दिया गया है। इक्यूपमेंट्स की लिस्ट में स्पोर्टी टैंक एक्सटेंशन, ऑल LED लाइटिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक आदि शामिल हैं। बाइक को एक डिजिटल कंसोल के साथ LCD यूनिट के साथ उतारा गया है। बाइक में एंग्युलर टैंक एक्सटेंशन, स्लिम टेल सेक्शन और छोटा एग्जहॉस्ट दिया गया है, जिससे इसका लुक स्पोर्टी लगता है। मोटरसाइकिल 3 कलर ऑप्शन- कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टेलियन ब्लैक के साथ अवेलेबल है। हार्डवेयर: टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन​​​​​​​ के साथ सिंगल चैनल ABS डिस्क ब्रेकहीरो एक्सट्रीम 125R को डायमंड टाइप फ्रेम पर तैयार किया गया है और इसमें बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म दिया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल हायड्रोलिक मोनोशॉर्क एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग के लिए इसके बेस मॉडल में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि स्प्लिट-सीट और नए सिंगल-पीस सीट ABS वर्जन में सिंगल चैनल ABS के साथ 276mm फ्रंट डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं सभी वैरिएंट में रियर साइड पर 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसकी सीट हाइट 794 मिलीमीटर है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। इसका कर्ब वेट 136kg है। अनुमान है कि सिंगल-पीस सीट वर्जन की सीट हाइट भी इतनी हो सकती है, सिर्फ इसकी सीट प्रोफाइल अलग होगी। परफॉर्मेंस: 5.9 सेकेंड में 0-60kmph की स्पीड​​​​​​​हीरो एक्सट्रीम 125R में परफॉर्मेंस के लिए 124.7cc का एयर-कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 8250RPM पर 11.39ps की पावर और 6000RPM पर 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को वेट मल्टी प्लेट क्लच के साथ 5 स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक सिर्फ 5.9 सेकेंड में 0-60kmph की स्पीड हासिल कर सकती है और इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 66kmpl है। फीचर्स: फुल LED लाइटिंग सेटअप ​​​​​​​और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोलहीरो एक्सट्रीम 125R में एक्सट्रीम 200S के समान हेडलाइट यूनिट और फुल LED लाइटिंग सेटअप मिलता है। बाइक में टैंक एक्सटेंशन काफी शार्प है। एंगलुर साइड पैनल, हाई-सेट टेल सेक्शन और टायर हगर से बाइक स्पोर्टी नजर आ रही है। इसके अलावा बाइक में स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स की सुविधा है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट के साथ स्पीड और फ्यूल लेवल की इन्फॉर्मेंशन देता है।

दैनिक भास्कर 8 Apr 2025 11:50 pm

2025 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च, ₹41,000 तक महंगी हुई:अपडेटेड हाइब्रिड SUV में 27.97kmpl का माइलेज, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

मारुति सुजुकी ने स्मार्ट हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा का 2025 ईयर अपडेट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। SUV अब ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके साथ कॉम्पैक्ट SUV में 17 इंच के नए डुअल टोन अलॉय व्हील्स, पावर्ड ड्राइवर सीट और 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि ग्रैंड विटारा हाइब्रिड इंजन के साथ 27.97kmpl का माइलेज देती है। अपडेटेड SUV में अब 18 वैरिएंट शामिल हैं और ये सभी E20 फ्यूल सपोर्ट करते हैं। मारुति ग्रैंड विटारा के जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ वैरिएंट के लिए नए ऑप्शनल (O) वैरिएंट्स पेश किए गए हैं, जिनमें पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसमें एक नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन भी दिया गया है, जिससे इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल करीब 1.5 लाख रुपए तक सस्ता हो गया है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है जिसकी प्राइस से पर्दा उठना बाकी है। कार की एक्स-शोरूम कीमत ₹11.19 लाख से ₹20.68 लाख के बीच है। मारुति ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर से है। इंटीरियर और फीचर : 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट2025 ग्रैंड विटारा में 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक एयर प्यूरीफायर, रियर विंडो सनशेड और LED केबिन लाइट दी गई है। इसमें पहले की तरह 9-इंच टचस्क्रीन, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल ऑटोमैटिक वैरिएंट के साथ) दिए गए हैं। कॉम्पैक्ट SUV कार में पहले की तरह 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलना जारी हैं। परफॉर्मेंस: ऑल व्हील ड्राइव के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स 2025 मॉडल अपडेट के साथ ग्रैंड विटारा में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इससे पहले इस ड्राइवट्रेन के साथ सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था, जिसे अब डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इसके अलावा कार के परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दैनिक भास्कर 8 Apr 2025 8:00 pm

2025 हीरो करिज्मा XMR210 लॉन्च, कीमत ₹2 लाख:प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक में 32.8kmpl के माइलेज का दावा, इनवर्टेड फोर्क्स भी मिलेंगे

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 2025 करिज्मा XMR210 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 32.8 kmpl का माइलेज देती है। इसकी कीमत 1,99,750 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और इसमें कॉम्बैट एडिशन भी है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। भारत में ये बाइक यामाहा की R15, बजाज पल्सर 200 और अपाचे RTR को टक्कर देती है। करिज्मा XMR 210: वैरिएंट वाइस प्राइस करिज्मा XMR210 में नया क्या : नेविगेशन के साथ TFT डिस्प्ले 2025 हीरो करिज्मा XMR210 अब 3 वैरिएंट- बेस, टॉप और कॉम्बैट एडिशन में अवेलेबल है। बेस वैरिएंट में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फोर्क मिलता है, जबकि टॉप स्पेक वैरिएंट में नया गोल्डन कलर का इनवर्टेड फोर्क दिया गया है। बाइक में 4.2 इंच का कलर TFT डिस्प्ले भी दे दिया गया है, जो ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन और SMS/कॉल अलर्ट सपोर्ट करता है। कॉम्बैट एडिशन में सिर्फ नया ग्लॉसी ग्रे कलर शामिल किया गया है। परफॉर्मेंस: 210cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन 2025 करिज्मा XMR 210 में कोई भी मेकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 210cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9250rpm पर 25.5PS की पावर और 7250rpm पर 20.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में पहले की तरह ही डुअल चैनल ABS के साथ 300mm फ्रंट और 230mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है। मोटरसाइकिल में दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। डिजाइन : इल्यूमिनेशन LED प्रोजेक्टर हेडलैंपकरिज्मा XMR में ट्विन LED DRL के साथ एक इल्यूमिनेशन LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फेयरिंग पर XMR बैजिंग, अलॉय व्हील और एक एडजस्टेबल विंडशील्ड मिलता है। स्पोर्ट्स बाइक में स्प्लिट-सीट सेटअप, एक LED टेल लैंप और लाइट वैट क्लिप-ऑन हैंडल बार मिलते हैं।

दैनिक भास्कर 7 Apr 2025 11:58 pm

अपडेटेड टोयोटा हाइराइडर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹11.34 लाख:हाइब्रिड SUV में ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, MG एस्टर से मुकाबला

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज इंडियन मार्केट में (7 अप्रैल) मिड साइज हाइब्रिड SUV अर्बन क्रूजर हाइराइडर का ईयर अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कार में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि कार हाइब्रिड इंजन के साथ 27.7kmpl का माइलेज देती है। इसमें अब 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 8-वे पावर्ड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर-डोर सनशेड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप भी शामिल किया गया है। नए अपडेट के बाद हाइराइडर की कीमत 20 हजार रुपए बढ़ गई है, जो अब 11.34 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है। हाइराइडर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगुन और MG एस्टर से है। 2025 टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर : इंटीरियर टोयोटा ने हाइराइडर कार के मिड-वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी शामिल किया है। मिड और टॉप वैरिएंट में मिलने वाले LED स्पॉट और रीडिंग केबिन लाइट अब सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे, जिससे केबिन ज्यादा मॉडर्न और अपमार्केट हो गया है। कार में 9-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (IRVM) जैसे फीचर दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 7 Apr 2025 11:36 pm

हुंडई एक्सटर EX CNG डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च:एक किलो CNG में 27.1 किलोमीटर चलेगी SUV, कीमत ₹7.50 लाख से शुरू

हुंडई मोटर इंडिया ने आज (7 अप्रैल) माइक्रो SUV एक्सटर के बेस वैरिएंट EX का CNG वर्जन डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार एक किलो CNG में 27.1 किलोमीटर चलती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से है। एक्स्टर अब हुंडई की सबसे सस्ती CNG SUV बन गई है। डुअल सीएनजी सिलेंडर के साथ EX वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7,50,700 रखी गई है, जो सिंगल CNG सिलेंडर के साथ आने वाले S एग्जीक्यूटिव वैरिएंट से 1,05 लाख रुपए कम है। अब इसमें कुल 5 डुअल-सिलेंडर SNG वैरिएंट- EX, S, S+, SX और SX नाइट मिलते हैं। डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का फायदा डुअल CNG-सिलेंडर सेटअप में कार के बूट में 30-30 लीटर के दो CNG सिलेंडर दिए गए हैं। इस सेटअप को टाटा ने पहली बार अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज में पेश किया था। अब कंपनी की सभी CNG कारों में यही सेटअप मिलता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये ये है कि इससे कार में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है, जबकि सिंगल सिलेंडर में बूट स्पेस न के बराबर मिलता है। अपडेटेड एक्सटर CNG में इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) भी दिया गया है। इससे कार को पेट्रोल से CNG मोड में आसानी से स्विच किया जा सकता है। यह फंक्शन टाटा की सभी CNG कारों में भी मिलता है। कंपनी एक्सटर डुअल CNG-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है। भारत में इस कार का मुकाबला टाटा पंच के अलावा सिट्रोएन C3, रेनो काइगर, निसान मैगनाइट, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स और इग्निस से होगा। E20 फ्यूल रेडी पेट्रोल इंजन के साथ CNG सेटअप हुंडई एक्सटर को पावर देने के लिए दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp की पावर और 113.8nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन हुंडई की ग्रैंड i10 नियोस, i20 और ऑरा में आता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5MT) और स्मार्ट AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। दूसरा 1.2 लीटर का बाय-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन CNG मोड में 69hp की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन E20 फ्यूल पर भी चल सकते हैं। हुंडई एक्सटर CNG : परफॉर्मेंस ​​​​​​40+ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हुंडई ने सेफ्टी में बेंचमार्क सेट करने के लिए एक्सटर में 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, इनमें से 26 फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। TPMS (हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर शामिल हैं। इसके अलावा कार में हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो हेडलैंप, चाइल्ड ISOFIX सीट, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 7 Apr 2025 4:33 pm

जगुआर लैंड रोवर ने अमेरिका में कारों का शिपमेंट रोका:25% टैरिफ से बचने के लिए फैसला; ट्रंप ने 3 अप्रैल को लागू किया था

टाटा मोटर्स की प्रीमियम कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने ब्रिटेन से अमेरिका में कारों का शिपमेंट एक महीने के लिए रोक दिया है। JLR ने यह फैसला ट्रंप सरकार की 25% टैरिफ नीति से बचने के लिए लिया है। कंपनी ने कहा कि यह कदम नए टैरिफ के असर को कम करने की रणनीति का हिस्सा है। दरअसल 3 अप्रैल से अमेरिका ने इम्पोर्टेड कारों और लाइट ट्रक्स पर 25% टैरिफ लगा दिया था। 27 मार्च को 25% टैरिफ की घोषणा के बाद से टाटा मोटर्स का शेयर 15% गिर चुका है। इसके अलावा अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स में 3% और स्टेलांटिस के शेयर में 3.6% गिरावट दर्ज की गई थी। अमेरिका में कारों की कीमतें बढ़ सकती हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में नई कारों की औसत कीमत पहले से ही लगभग 49,000 अमेरिकी डॉलर (42 लाख रुपए) है। नए टैरिफ लागू होने के बाद उनका भार ग्राहकों पर डाला जा सकता है। इससे आयात होने वाली कारों की कीमत 12,500 डॉलर (10 लाख रुपए) बढ़ सकती है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इस टैरिफ से वाहन निर्माताओं की लागत बढ़ सकती है और बिक्री में गिरावट आ सकती है। अमेरिकी कार कंपनियां अपने कई ऑटो पार्ट्स दूसरे देशों से आयात करती हैं। टाटा मोटर्स का मुनाफा 22% कम हुआ टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 5,451 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ था। सालाना आधार पर यह 22% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7,025 करोड़ रुपए था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 11.36 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 11.06 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 2.71% बढ़ा है।

दैनिक भास्कर 6 Apr 2025 4:56 pm

होंडा CB350 की अपडेटेड रेंज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹2.10 लाख:तीनों रेट्रो मोटरसाइकिल में OBD-2B इंजन, रॉयल एनफील क्लासिक 350 से मुकाबला

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज भारत में अपनी रेट्रो क्लासिक बाइक CB350 के लाइनअप को अपडेट कर दिया है। इसमें CB350 H'ness, CB350 और CB350RS शामिल हैं। तीनों बाइक्स को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार OBD2B इंजन और नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। अपडेटेड मोटरसाइकिलों की कीमत ₹2.10 लाख से शुरू होती है, जो ₹2.19 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। HMSI 2023 होंडा CB350 मोटरसाइकिल पर 10 साल का वारंटी पैकेज दे रही है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है। परफॉर्मेंस: 348.36cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन ऑल-न्यू होंडा CB350 में 348.36cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS6 OBD2B अनुरूप PGM-FI इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन 5,500rpm पर 21hp की पावर और 3000 rpm पर 29.4 nm का टॉर्क जनरेट करता है। CB350 H’ness और CB350RS में यही इंजन 30NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

दैनिक भास्कर 5 Apr 2025 11:29 pm

पोको का सस्ता स्मार्टफोन C71 लॉन्च:32MP रियर कैमरा और 5200mAh की बैटरी, शुरुआती कीमत ₹6,499

शाओमी की सब ब्रांड कंपनी पोको इंडिया ने आज (4 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्टफोन C71 लॉन्च कर दिया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, IP52 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन, 32MP रियर कैमरा, 5200mAh की बैटरी और कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है। पोको C71 को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले शुरुआती वैरिएंट की कीमत 6,499 रुपए रखी गई है। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है। स्मार्टफोन की सेल 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। नया डुअल-टोन फिनिश डिजाइनपोको C71 को C61 की जगह पेश किया गया है। इसमें डुअल-टोन फिनिश डिजाइन दिया गया है। इसमें वर्टिकली-अलाइंड कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि पोको C61 में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल था। नए फोन में बैटरी कैपेसिटी पहले से ज्यादा है और अब इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। नए पोको C71 स्मार्टफोन में डेजर्ट गोल्ड, कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे।

दैनिक भास्कर 4 Apr 2025 11:50 pm

मूनराइडर T27 और T75 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर रिवील:45 मिनट की फास्ट चार्जिंग में 5 घंटे तक काम कर कर सकेंगे

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप ने दिल्ली में चल रहे स्टार्टअप महाकुंभ में दो ई-ट्रैक्टर पेश किए हैं। इनमें कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मूनराइडर T27 और मैक्सफोर्स इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मूनराइडर T75 शामिल है। कंपनी का दावा है कि इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जिंग टेक्नीक भी दी गई है, जिससे इन्हें 45 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। मूनराइडर का कहना है कि ट्रैक्टर एक बार फुल चार्ज पर 5 घंटे काम कर सकते हैं। डीजल ट्रैक्टर के बराबर होगी कीमतमूनराइडर का कहना है कि, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को छोटे किसान और बड़े फ्लीट ऑपरेटरों के लिए ऑपरेशनल खर्चों को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। स्टार्टअप ने फिलहाल ट्रैक्टरों की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि हमने खुद की बैटरी तकनीक डेवलप की है, जिससे इनकी कीमत डीजल ट्रैक्टरों के बराबर होगी। डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले रनिंग कॉस्ट और मेंटेनेंस कम

दैनिक भास्कर 4 Apr 2025 6:02 pm

भारत की पहली 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी, 160km मैक्सिमम रेंज:प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप का किराया, 2028 में लॉन्च होगी

एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन ने स्टार्टअप महाकुंभ में अपनी प्रोटोटाइप एयर टैक्सी 'शून्य' को रिवील किया है। यह टैक्सी एक बार में 160 किलोमीटर की दूरी तक उड़ सकती है, लेकिन इसे 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि ये 250 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी। शून्य फ्लाइंग टैक्सी से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैवल टाइम में काफी कमी आने की उम्मीद है। इसमें पायलट सहित 7 लोग बैठ सकेंगे। प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर एक ट्रिप का किराया कंपनी के को-फाउंडर शिवम चौहान ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह 2028 तक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु से करेंगे। इसके बाद मुंबई, दिल्ली, नोएडा और पुणे जैसे शहरों में एयर टैक्सी सर्विस को एक्सपेंड करने की प्लानिंग है। शून्य में एक ट्रिप की कीमत ओला-ऊबर की प्रीमियम टैक्सी सर्विस के बराबर रखने की प्लानिंग है। यात्री परिवहन के अलावा, उन्होंने शहरी क्षेत्रों में इमरजेंसी मेडिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्री एयर एम्बुलेंस सर्विस शुरू करने की भी घोषणा की। को-फाउंडर शिवम चौहान और 00 से दैनिक भास्कर की बातचीत वीडियो में देखें...

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 5:39 pm

आईटेल ने फीचर फोन किंग सिग्नल लॉन्च किया:नेटवर्क के लिए 62% फास्ट कनेक्टिविटी और 33 दिन की स्टैंडबाई बैटरी; कीमत ₹1,399

चाइनीज मोबाइल मैन्युफैक्चरर आईटेल ने आज (3 अप्रैल) को अपना फीचर फोन ‘किंग सिग्नल’ लॉन्च कर दिया है। फोन को खास रिमोट एरिया के लिए बनाया गया है। इसमें सिग्नल बूस्टर टेक्नोलॉजी दी गई है जो 62% फास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी देती है। इसके साथ ही फोन में 33 दिन की स्टैंडबाई बैटरी भी दी गई है। फोन में ट्रिपल सिम सपोर्ट, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और -40C से 70C तक टेम्प्रेचर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,399 रुपए रखी गई है। फोन 13 महीने की वारंटी और 111 दिनों तक फ्री रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ लॉन्च किया गया है। दूर दराज के इलाकों में भी मिलेंगे नेटवर्क आईटेल ने किंग सिग्नल फोन को कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें सिग्नल बूस्टर टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन दूसरे ब्रांड्स के मुकाबले 62% तेज कनेक्टिविटी देता है और कम सिग्नल में भी 510% लंबी कॉल ड्यूरेशन ऑफर करता है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 3:26 pm

2025 हुंडई अल्कजार लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹17.21 लाख:SUV में नया वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर, टाटा सफारी से मुकाबला

हुंडई इंडिया ने भारत में अपनी थ्री रो SUV अल्कजार को भारत में लॉन्च कर दिया है। कार अब नए वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर से लैस हो गई है। इसमें वायर्ड-टू-वायरलेस एडॉप्टर मिलेगा। यह एडेप्टर एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को वायरलेस सपोर्ट देगा। इस गाड़ी में यह फीचर सिर्फ प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर वैरिएंट में मिलेगा, इसे एंट्री-लेवल एग्जिक्युटिव वैरिएंट में नहीं है, क्योंकि इस वैरिएंट में इंफोटेंमेनेट सिस्टम नहीं मिलता है। इसके अलावा कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। SUV 4 वैरिएंट- एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में आती है। इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.21 लाख रुपए और डीजल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.22 लाख रुपए है। कंपनी ने अल्कजार का फेसलिफ्ट मॉडल सितंबर-2024 में लॉन्च किय गया था। भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार का मुकाबला महिंद्रा XUV700 थ्री रो वैरिएंट, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस से रहेगा। एक्सटीरियर : नई स्प्लिट LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED DRL's हुंडई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कार इमेजेस शेयर की हैं। नई अल्काजार की सबसे बड़ी खासियत इसका नया डिजाइन है, जो क्रेटा से इन्सपायर्ड है। SUV के फ्रंट में अब H-आकार के LED DRLs के साथ एक बोल्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो क्वाड-बीम LED हेडलाइट्स के साथ है। कार रियर में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसमें नए कनेक्टेड LED टेल लैंप, न्यू डिजाइन टेलगेट और स्किड प्लेट के साथ एक अपडेटेड बम्पर शामिल है। साइड में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक-पेंटेड व्हील आर्च और ऊपर रूफ रेल्स हैं। इंटीरियर : 10.25 इंच के डुअल डिस्प्ले मिलेंगे केबिन में अल्काजार का डैशबोर्ड लेआउट क्रेटा की तरह दिया गया है। इसके सेंट्रल एसी वेंट्स अब पतले हैं और इन्हें टचस्क्रीन यूनिट के नीचे रखा गया है। साइड AC वेंट्स को होरिजोंटल शेप में रखा गया है। कार में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और डुअल-कैमरा डैश कैम सेटअप जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका सेंटर कंसोल भी हुंडई क्रेटा जैसा ही है। हुंडई ने फ्रंट पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर के अलावा 12वॉट पावर सॉकेट और USB पोर्ट दिए हैं। नई अल्कजार में नए टैन और ब्लू केबिन थीम के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। सेकेंड रो में फिक्स्ड सेंटर आर्मरेस्ट और दो कैप्टन सीटें (6 सीटर वर्जन में) और इंडिविजुअल आर्मरेस्ट दिया गया है। इसमें दोनों विंडो के लिए सनशेड, फोल्ड-आउट ट्रे और फ्लिप-आउट कप होल्डर हैं। सेकेंड रो पैसेंजर के लिए कैप्टन सीट के साथ विंग-शेप्ड हेडरेस्ट, रियर AC वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर और दो USB पोर्ट्स भी मिलेंगे। नई फोटो के अनुसार हुंडई अल्काजार में फ्रंट और सेकेंड रो की सीटों में वेंटिलेशन फंक्शन मिलेगा। इसमें को-ड्राइवर सीट को आगे खिसकाकर सेकेंड रो पैसेंजर के लिए ज्यादा लैगरूम बनाने के लिए बोस मोड (6 सीटर वर्जन में) भी दिया गया है। 7 सीटर वर्जन में तीसरी लाइन तक जाने के लिए सेकेंड रो सीट पर टंबल-डाउन फीचर मिलेगा। इसकी आगे वाली दोनों सीटें 8 पावर एडजस्टमेंट हैं, जबकि ड्राइवर सीट के लिए दो लेवल मेमोरी सेविंग फंक्शन हैं। परफॉर्मेंस : दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे अल्काजार में हुंडई क्रेटा वाले इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 160hp की पावर और 253nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है। वहीं, 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी है, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रासमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे SUV में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स हैं, जिसमें AQI डिस्प्ले वाला एयर प्यूरीफायर, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और सभी पंक्तियों के लिए वायरलेस चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। कार में वॉयस कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, डुअल-जोन AC, पैडल शिफ्टर भी हैं। सेफ्टी : लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे हुंडई सुरक्षा के लिए अल्काजार में लेवल 2 ADAS दिया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), सराउंड-व्यू मॉनिटर, फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक सहित 19 सेफ्टी टेक्नीक शामिल होंगी। कार में 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलेंगे। कुल मिलाकर अल्काजार में कुल 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 2 Apr 2025 11:53 pm

मारुति की 7 कारें 8 अप्रैल से ₹62,000 तक महंगी:साल में तीसरी बार कीमतों में इजाफा, रॉ मटेरियल के दाम बढ़ने के बाद फैसला

मारुति सुजुकी की 7 कारें 8 अप्रैल से 62 हजार रुपए तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के बढ़ने की वजह यह फैसला किया है। कंपनी ने साल में दूसरी बार दाम बढ़ाए हैं। इससे पहले 1 फरवरी को मारुति ने कारों की कीमतों में 32,500 रुपए तक इजाफा किया था। वहीं, जनवरी में भी कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स पर 4% तक की बढ़ोतरी की थी। तब भी मारुति ने कीमत बढ़ाने की वजह रॉ मटेरियल महंगा होना बताया था। मार्च में मारुति की सेल्स 3% बढ़ी मारुति सुजुकी ने मार्च में 1,92,984 गाड़ियां बेची हैं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में कुल 1,87,196 गाड़ियां बेची थीं। सालाना आधार पर मारुति की कुल बिक्री में 3% का इजाफा हुआ है। कंपनी के अनुसार, पिछले महीने देश में उसने 1,50,743 पैसेंजर व्हीकल (PV) बेचे, जबकि मार्च 2024 में कंपनी की PV की डोमेस्टिक सेल्स 1,52,718 यूनिट थी। मारुति की छोटी कारों की बिक्री घटी ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले महीने घटकर 11,655 यूनिट रह गई, जो मार्च-2024 में 11,829 यूनिट था। वहीं, बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी ‘कॉम्पैक्ट’ कारों की बिक्री भी मार्च में घटकर 66,906 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 69,844 यूनिट थी। ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा और XL6 जैसी यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 61,097 इकाई हो गई, जो पिछले साल मार्च में 58,436 थी। वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,409 यूनिट रही, जबकि पिछले साल मार्च में यह 12,019 यूनिट थी। वहीं, लाइट कॉमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री घटकर 2,391 यूनिट रह गई, जो पिछले साल मार्च में 3,612 यूनिट थी। कंपनी ने मार्च में 32,968 गाड़ियों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 25,892 यूनिट एक्सपोर्ट की थी। लगातार दूसरे साल 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचीं कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में उसने कुल 22,34,266 गाड़ियां बेंची, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसकी बिक्री 21,35,323 यूनिट थी। कंपनी ने कहा कि उसने लगातार दूसरे साल 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने भारत में कुल 17,60,767 यूनिट पैसेंजर व्हीकल बेचे, जबकि FY2023-24 में 17,59,881 यूनिट बेची थी। कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में उसने 3,32,585 गाड़ियां एक्सपोर्ट की थीं। वहीं, FY2023-24 में कंपनी ने 2,83,067 गाड़ियां निर्यात की थीं। तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 16% बढ़ा मारुति सुजुकी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 3,727 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ था। सालाना आधार पर यह 16% बढ़ा था। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,206 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 38,764 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में मारुति ने 33,512 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया था। सालाना आधार पर यह 15.67% बढ़ा है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू कहते हैं। 1981 में भारत सरकार के स्वामित्व में बनी थी मारुति मारुति सुजुकी की स्थापना 24 फरवरी 1981 को भारत सरकार के स्वामित्व में मारुति इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रूप में हुई थी। 1982 में कंपनी ने जापान की सुजुकी कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर जॉइंट वेंचर 'मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड' बनाई। भारतीयों के लिए पहली बजट कार 1983 में मारुति 800 लॉन्च हुई। 47,500 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर कंपनी ने देश के एक बड़े तबके को कार खरीदने में सक्षम बनाया था। मारुति सुजुकी पिछले 40 साल में देश में करीब 3 करोड़ गाड़ियां बेच चुकी है।

दैनिक भास्कर 2 Apr 2025 5:02 pm

मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च, कीमत ₹22,999 से शुरू:मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर वाला इंडिया का पहला फोन, इसमें सोनी का 50MP कैमरा

टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (2 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 फ्यूजन लॉन्च किया है। यह देश में पहला स्मार्टफोन है, जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। मोबाइल में 12GB रैम, 5500mAh बैटरी, 50 मैगापिक्सल के सोनी LYT-700C प्राइमरी सेंसर और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ ही 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में कई AI फीचर्स भी मिलते हैं। फोन को दो रैम वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम मॉडल की कीमत 22,999 रुपए और 12GB रैम वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। शुरुआती सेल में फोन पर 2,000 रुपए का ऑफर भी देगी, जिसके तहत स्मार्टफोन 20,999 रुपए में परचेज किया जा सकेगा। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन की सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी और यह पैनटोन स्लिपस्ट्रीम, पैनटोन जेफायर और पैनटोन अमेजोनाइट कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन : वैरिएंट वाइस प्राइस मोटोरोला एज 60 फ्यूजन: स्पेसिफिकेशन्सडिस्प्ले: मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन 5G में 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की ऑल कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। यह एमोलेड स्क्रीन होगी, जिसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इससे फोन को तेज धूप में भी इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी। सेफ्टी के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन लेयर मिलेगी। परफॉर्मेंस: कंपनी ने बताया कि मोटोरोला एज 60 फ्यूजन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 वाला फोन होगा। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह मोबाइल 3 साल की एंड्रॉएड OS और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लाया जा रहा है। मेमोरी: मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन इंडिया में 8जीबी रैम और 12GB रैम मेमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल यह कंफर्म नहीं है लेकिन इस फोन में एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है। इस फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 1TB तक का मेमोरी कार्ड का सपोर्ट मिलेगा। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए एज 60 फ्यूजन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट से लैस 50MP LYT 700C मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 13MP अल्ट्रा वाइड + माइक्रो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी: मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 9 मिनट में ही अच्छा खासा चार्ज कर सकती है। अन्य फीचर्स: कुछ यूजफुल और खास फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन में मोटो जेस्चर और AI की क्षमता मिलेगी। इस स्मार्टफोन की बॉडी मजबूत MIL-810H मिलिट्री ग्रेड वाली है और इसे पानी और धूल से बचाने के लिए IP69 सर्टिफाइड बनाया गया है। वहीं वॉटर टच 3.0 फीचर के साथ स्क्रीन को गीले हाथों से भी टच किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 2 Apr 2025 4:56 pm

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

Whatsapp ने फरवरी 2025 के दौरान भारत में 97 लाख से अधिक खातों पर रोक लगाई। इनमें से 14 लाख खातों को किसी भी उपयोगकर्ता के शिकायत करने से पहले ही सक्रिय रूप से बंद कर दिया गया। मेटा के स्वामित्व वाले व्हॉट्सएप ने अपनी मासिक सुरक्षा रिपोर्ट जारी करते ...

वेब दुनिया 1 Apr 2025 5:38 pm

अमेजन-नोकिया के बीच पेटेंट विवाद सुलझा:दोनों कंपनियों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे वापस लिए; वीडियो टेक्नोलॉजी पेटेंट पर मतभेद था

फिनलैंड की टेक कंपनी नोकिया ने अमेजन के साथ वीडियो टेक्नोलॉजी से जुड़ा पेटेंट विवाद सुलझा लिया है। सोमवार को नोकिया ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच एक पेटेंट समझौता हुआ है। इसके तहत अमेजन अब स्ट्रीमिंग सर्विसेज और डिवाइसों में नोकिया के वीडियो पेटेंट्स का इस्तेमाल कर पाएगा। इस समझौते के बाद दोनों कंपनियों ने एक दूसरे के खिलाफ दायर मुकदमे वापस ले लिए हैं। हालांकि कंपनियों ने समझौते की शर्तें गुप्त रखी हैं। नोकिया की वीडियो टेक्नोलॉजी का बिना अनुमति इस्तेमाल किया विवाद की शुरूआत अक्टूबर 2023 में हुई थी। तब नोकिया ने अमेजन पर यूके, जर्मनी, भारत, अमेरिका और यूरोप के पेटेंट कोर्ट में केस दायर किया था। अमेजन पर प्राइम वीडियो और डिवाइसों में नोकिया के वीडियो कंप्रेशन, कंटेंट डिलीवरी, रिकमेंडेशन और हार्डवेयर से जुड़े पेटेंट्स का बिना अनुमति इस्तेमाल का आरोप था। नोकिया ने HP पर भी केस किया था इससे पहले नोकिया ने टेक कंपनी HP (ह्यूलेट-पैकार्ड) पर भी अमेरिकी कोर्ट में केस किया था। ये केस भी वीडियो टेक्नोलॉजी के बिना अनुमति इस्तेमाल से जुड़ा था। हालांकि नोकिया ने अक्टूबर 2024 में HP के साथ समझौता कर लिया था। नोकिया के पास 20 हजार से ज्यादा पेटेंट्स नोकिया के पास वीडियो टेक्नोलॉजी से जुड़े 20,000+ पेटेंट्स हैं, जिन्हें दुनिया भर की कंपनियां लाइसेंस पर इस्तेमाल करती हैं। अमेजन के साथ समझौते पर नोकिया ने कहा कि यह समझौता उनके इनोवेशन और पेटेंट पोर्टफोलियो की मजबूती को दिखाता है। हालांकि, दोनों कंपनियों ने समझौते की वित्तीय या तकनीकी डिटेल्स साझा नहीं की हैं। अमेजन की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

दैनिक भास्कर 31 Mar 2025 5:06 pm

बजाज ने गुड़ी पड़वा पर सेल्स का रिकॉर्ड बनाया:महाराष्ट्र में एक दिन में 26,000 से ज्यादा गाड़ियां बेचीं, जिसमें 6,570 इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर शामिल

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ने वसंत के त्योहार गुड़ी पड़वा के अवसर पर महाराष्ट्र में एक ही दिन में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की है। कंपनी ने बताया कि गुड़ी पड़वा के दिन महाराष्ट्र में 26,938 गाड़ियां बेची गईं, जिनमें मोटरसाइकिल और उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक भी शामिल है। कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, 28 मार्च को महाराष्ट्रवासियों के नववर्ष के उत्सव पर एक ही दिन में कंपनी ने राज्य में सेल्स के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। अनुमान के अनुसार, यह बिक्री पिछले साल नववर्ष के पहले दिन की तुलना में लगभग दोगुनी है, तथा दिवाली के दौरान हुई बिक्री से भी कहीं ज्यादा है। 19,017 मोटरसाइकिलें और 6,570 इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर बेचे पुणे स्थित इस कंपनी ने गुड़ी पड़वा के दिन 19,017 मोटरसाइकिलें और 6,570 इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर बेचे, जो इसके प्रोडक्ट की टोटल सेल्स का लगभग एक चौथाई हिस्सा है। कंपनी ने 658 केटीएम बाइक और 693 प्रीमियम ट्रायम्फ बाइक भी बेचीं। चेतक 35 सीरीज की भारी डिमांड के कारण यह रिकॉर्ड बना कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई प्रीमियम चेतक 35 सीरीज की भारी डिमांड के कारण यह रिकॉर्ड बिक्री संभव हो पाई है। प्रीमियम चेतक 35 सीरीज 1 लाख रुपए से ज्यादा की कैटेगरी में आता है। यह एक ऐसा मार्केट सेगमेंट है, जिसे कंपनी मजबूत करना चाहती थी। चेतक 3502 की कीमत 1.30 लाख रुपए और इसके अपर मॉडल की कीमत 1.42 लाख रुपए से शुरू होती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 50% प्रीमियम 1 लाख रुपए और उससे ज्यादा की कैटेगरी में बजाज की मार्केट हिस्सेदारी 15% थी, जो नए प्रोडक्ट से और बढ़ने की उम्मीद है। वर्तमान में, इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 50% है। दूसरा कारण यह है कि बजाज का अपने डोमेस्टिक एरिया में मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। अनुमान के मुताबिक, यहां कंपनी के 1,200 से ज्यादा डीलर्स हैं।

दैनिक भास्कर 31 Mar 2025 3:39 pm