SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

23    C

डिजिटल समाचार स्रोत

GDP आंकड़ों से पहले बाजार संभला: भारतीय शेयर बाजार में हल्की बढ़त, निवेशक GDP डेटा के लिए सतर्क

भारतीय शेयर बाज़ार शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तरों के पास ठहरा। निफ्टी 26,229 और सेंसेक्स 85,784 पर मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। निवेशकों ने तिमाही GDP डेटा से पहले सतर्क रुख अपनाया। आर्थिक संकेतों के इंतज़ार में बाज़ार दिनभर उतार-चढ़ाव में रहा।

प्रातःकाल 28 Nov 2025 1:15 pm

Gail Share Price : टैरिफ़ बढ़ा... फिर भी GAIL के शेयरों की अचानक गिरावट; निवेशक रह गए सन्न

Gail Share Price : GAIL के शेयरों में 6.5% की गिरावट देखी गई, जबकि PNGRB ने जनवरी 2026 से उसकी गैस पाइपलाइन के लिए 12% टैरिफ़ बढ़ोतरी को मंज़ूरी दी। यह वृद्धि बाजार की अपेक्षाओं और कंपनी की मांग से कम रही, जिससे निवेशक निराश हुए। विशेषज्ञों का कहना है कि टैरिफ़ का वास्तविक लाभ सीमित होगा और स्टॉक पर दबाव फिलहाल जारी रह सकता है।

प्रातःकाल 28 Nov 2025 12:59 pm

Sudeep Pharma Share Price : सुदीप फार्मा IPO प्रीमियम पर जोरदार लिस्टिंग; निवेशकों में छाया ख़ुशी का माहौल

Sudeep Pharma Share Price : सुदीप फार्मा ने शेयर बाज़ार में 23% प्रीमियम के साथ शानदार शुरुआत की। एनएसई और बीएसई पर मजबूत लिस्टिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैप 8,188 करोड़ रुपये तक पहुंचा। 93 गुना सब्सक्राइब हुए आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग उत्पादन क्षमता बढ़ाने और नंदेसरी यूनिट के विस्तार में किया जाएगा।

प्रातःकाल 28 Nov 2025 12:38 pm

नोएडा में निवेश का झांसा देकर 60 लाख ठगे:ऑनलाइन चेन में मॉल खरीदने और बेचने पर मिलता था मुनाफा, 22 बार में ट्रांसफर की रकम

साइबर ठगों ने सेक्टर 43 के रहने वाले बिल्डर से ऑनलाइन स्टोर चेन में निवेश कराने के नाम पर बिल्डर से 60 लाख रुपए ठग लिए। मुनाफे समेत पूरी रकम नहीं निकलने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ठगों की पहचान और तलाश में जुटी है। पहली बार में 20 प्रतिशत का मुनाफानोएडा सेक्टर 43 के रहने वाले मनोज, पेशे से बिल्डर हैं। वह 20 अगस्त को फेसबुक से माही नाम की महिला ठग के संपर्क में आये। उसके बाद वाट्स अप पर बात होने लगीं। ठग ने ऑनलाइन स्टोर से जुड़कर खुद कारोबार करना और 15-20 प्रतिशत तक लाभ होना बताया। मनोज को भी अपनी गारंटी पर कारोबार करने को राजी किया। मनोज ने ठग के कहने पर विश शाप नाम के स्टोर पर बल्क में माल खरीदना शुरू कर दिया और 24 घंटे में ही ऑनलाइन माल बेच दिया। पहली ही डील पर मनोज को 20 प्रतिशत का लाभ हुआ। 60 लाख रुपए किए निवेशरकम बैंक में खाते में ट्रांसफर होने पर मनोज का विश्वास बढ़ने लगा। फिर क्या था। जैसे-जैसे ठग कहते जाते। वैसे-वैसे मनोज करते जाते। मनोज ने 24 नवंबर तक 22 बार में 60 लाख रुपए निवेश कर दिए। एप पर 1.10 करोड़ रुपए दिखने लगे तो मनोज ने मुनाफे समेत रकम निकालने का आवेदन किया। ठगों ने कर के रूप में 11 लाख जमा कराने को बोला। मनोज के रकम जमा नहीं करने पर ठगों ने यूएस सरकार द्वारा एप खाता बंद करने की बात कहकर डराया। ठगों ने संपर्क तोड़ा11 लाख में से आठ लाख रुपए जमा करने की बात कही, लेकिन शक होने पर मनोज ने रकम नहीं दी तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगी में संलिप्त बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 28 Nov 2025 6:24 am

ऊसर भूमि पर लहलहाएगी उद्योगों की फसल:धुरियापार में अंबानी, अडाणी करेंगे सैकड़ों करोड़ का निवेश

दशकों तक पिछड़ेपन का दंश झेलने को मजबूर रहा पूर्वांचल प्रगति की नई मिसाल कायम कर रहा है। योगी सरकार में बदले माहौल के बाद निवेशकों ने गोरखपुर को अपना पसंदीदा डेस्टिनेशन बना लिया है। कभी पिछड़े क्षेत्रों में शामिल धुरियापार की ऊसर भूमि पर अब उद्योगों की फसल लहलहाएगी। यहां अंबानी, अडाणी सहित अन्य उद्योगपति सैकड़ों करोड़ का निवेश करने जा रहे हें। मुकेश अंबानी का रिलायंस समूह कैंपा कोला ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक की बाटलिंग यूनिट लगाएगा जबकि अडाणी समह अंबुजा सीमेंट का प्लांट लगाने जा रहा है। अडाणी समूह को प्रथम चरण में 46.63 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है। रिलायंस समूह ने भी इसी क्षेत्र में 50 एकड़ जमीन पसंद की है। श्रेयश डिस्टिलरी एनर्जी लिमिटेड की ओर से धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप में 60.48 एकड़ जमीन आवंटित कराई गई है। रिलायंस की ओर से प्रथम चरा में लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। ये तीनों निवेशक यहां 4500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे और लगभग 7000 लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां एक अन्य बड़े निवेशक ने जमीन पसंद की है। गोरखपुर के जिस दक्षिणांचल को सबसे पिछड़ा क्षेत्र मान लिया गया था, अब वह आने वाले समय में विकास और नई औद्योगिक पहचान की आभा से चहक उठेगा। इसका आधार बनेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे। लिंक एक्सप्रेसवे की शानदार रोड कनेक्टिविटी के चलते योगी सरकार दक्षिणांचल के धुरियापार में नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप की परिकल्पना को साकार कर रही है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप को आकार देने की गति तेज कर दी है। मुख्यमंत्री इस टाउनशिप को ग्रेटर गीडा के रूप में देखना चाहते हैं। 6876 एकड़ में विकसित हो रहा औद्योगिक क्षेत्र धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप को 6876 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। यह औद्योगिक क्षेत्र 17 अधिसूचित ग्रामों में विस्तृत है। यह इंडस्ट्रियल टाउनशिप पूर्वांचल के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल लैंड बैंक वाली होगी। इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप के पहले फेज में गीडा द्वारा 800 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर उसे इंडस्ट्री की डिमांड के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। गीडा की सीईओ अनुज मलिक के अनुसार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के औद्योगिक सेक्टर एस-5 में दो बड़े निवेशकों को जमीन आवंटित कर दी गई है। अनुज मलिक बताती हैं कि मूर्त रूप में आने के बाद धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप धुरियापार समेत समूचे गोरखपुर दक्षिणांचल के लिए गेम चेंजर साबित होगी। धुरियापार की पहचान अति पिछड़े क्षेत्र के रूप में रही लेकिन आने वाले दिनों में इसकी ख्याति गोरखपुर के नए औद्योगिक क्षेत्र के गेटवे के रूप में होगी। औद्योगिक विकास के साथ ही यहां रोजगार की बहार भी बहेगी।

दैनिक भास्कर 28 Nov 2025 5:30 am

हिसार में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल से 71.27 लाख हड़पे:ट्रेडिंग का झांसा दिया, वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर रिलायंस सिक्योरिटीज के नाम पर निवेश करवाया

हिसार में मॉडल टाउन के रहने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल गुरनीश सिंह के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 71.27 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप “H204-Reliance Market Nexus” में जोड़कर रिलायंस सिक्योरिटीज के नाम पर निवेश के लिए उकसाया गया और धीरे-धीरे भारी भरकम रकम हड़प ली गई। प्राथमिक जांच के बाद साइबर क्राइम थाना हिसार ने धारा 318(4), 61 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता के अनुसार,10 सितंबर 2025 को उन्हें “H204-Reliance Market Nexus” नामक वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल किया गया। ग्रुप का दावा था कि यह रिलायंस सिक्युरिटीज का स्टॉक इन्वेस्टमेंट समूह है। ग्रुप एडमिन के रूप में राकेश जैन और अद्विका शर्मा स्वयं को विशेषज्ञ बताकर निवेश के लिए प्रेरित कर रहे। साइबर ठगों ने इस तरह जाल में फंसाया...

दैनिक भास्कर 27 Nov 2025 8:41 pm

AI bubble fear in India : 'AI बबल' टेक दुनिया का एक डरवाना सच ; दुनिया के निवेश पर मंडराएंगे खतरे के साये

AI bubble fear in India : तेजी से उभरते AI तकनीक के चलते निवेशकों में एआई बबल को लेकर चिंता बढ़ी है। विशेषज्ञ इसे 2000 के डॉट कॉम बबल से जोड़ रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि यदि बबल फटे तो वैश्विक शेयर बाजार में भारी अस्थिरता और नुकसान हो सकता है।

प्रातःकाल 27 Nov 2025 7:28 pm

RBI से उम्मीद और 'विदेशी मोहमानों' के हाई जोश ने बाजार में भरी हुंकार, 14 महीने बाद सेंसेक्स ने छुआ नया शिखर, कल का दिन खास

शेयर बाजार में बीते दो दिनों से जारी तेजी के निवेशकों का उत्साह हाई कर दिया है. बाजार ने नई ऊंचाईयों को छू लिया है. सेंसेक्स 14 महीनों के हाई पर पहुंच गया है. ऐसे में सबके मन में सवाल है कि आखिर बाजार को ये बूस्टर डोज दिया किसने? कौन है जो बाजार का जोश बढ़ा रहा है?

ज़ी न्यूज़ 27 Nov 2025 6:56 pm

Income Tax ने जारी किया अल्टीमेटम ; विदेशी बैंक खाते, प्रॉपर्टी या निवेश को छुपाने वाले सावधान

आयकर विभाग ने विदेशी संपत्ति या आय को ITR में घोषित न करने वालों को चेतावनी दी है। 28 नवम्बर से नोटिस भेजकर 31 दिसंबर 2025 तक संशोधित ITR दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। अस्वीकृति पर ₹10 लाख तक जुर्माना और कानूनी कार्रवाई संभव है।

प्रातःकाल 27 Nov 2025 6:47 pm

सोने की कीमतों में स्थिरता ; निवेशकों के लिए आज का अपडेट, जानें भाव और अनुमान

आज सोने में हल्की गिरावट और चांदी में तेजी दर्ज की गई। 24 कैरेट सोना ₹12,775/ग्राम पर, मुंबई में चांदी ₹173/ग्राम और ₹1,73,000/किलोग्राम रही। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम ₹1,29,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं।

प्रातःकाल 27 Nov 2025 6:34 pm

उपमुख्यमंत्री बैरवा बोले- राजस्थान आज भारत की सौर राजधानी:यह एक्सपो ऊर्जा स्वतंत्रता, निवेश और रोजगार वृद्धि की नई संभावनाओं का रास्ता भी

एनर्जी कोशेंट (ईक्यू) मैगजीन की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित ‘ग्लोबल सोलर एक्सपो – राजस्थान 2025’ के दूसरे और अंतिम दिन इंडस्ट्री, सरकार और निवेशकों की रिकॉर्ड भागीदारी देखने को मिली। एक्सपो का मुख्य आकर्षण 'टॉप 100 सोलर अचीवर्स अवॉर्ड समारोह' रहा। इसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग के राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने राजस्थान और देशभर के सौर ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नेताओं, कंपनियों और इनोवेटर्स को सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा- राजस्थान आज भारत की सौर राजधानी है। यह एक्सपो सिर्फ तकनीक का मंच नहीं, बल्कि ऊर्जा स्वतंत्रता, निवेश और रोजगार वृद्धि की नई संभावनाओं का रास्ता भी है। प्रमुख विषयों पर विचार साझा किए एक्सपो के दूसरे दिन आयोजित 'सूर्याकोन कॉन्फ्रेंस' के विभिन्न सत्रों में नवीकरणीय ऊर्जा के अगले दशक की दिशा पर व्यापक चर्चा की गई। विशेषज्ञों, डेवलपर्स, वित्तीय संस्थानों और टेक्नोलॉजी लीडर्स ने प्रमुख विषयों पर विचार साझा किए। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामचरण बोहरा की उपस्थिति में उद्घाटन सत्र में उद्योग–सरकार के प्रतिनिधियों ने राजस्थान को भविष्य का ग्रीन-एनर्जी हब बनाने के लिए नीति, तकनीक और निवेश के एकीकृत रोडमैप पर व्यापक विमर्श किया। चर्चाओं का प्रमुख फोकस सोलर + स्टोरेज, सी एंड आई सेक्टर में आरई 100 ट्रांजिशन, अत्याधुनिक सौर तकनीकों और ग्रीन हाइड्रोजन की संभावनाओं पर रहा। पैनल में कलेक्टर जयपुर जितेन्द्र सोनी, इंडस्ट्री लीडर्स, तकनीकी विशेषज्ञ और आरआरईसीएल के अधिकारी शामिल रहे। कृषि के लिए सोलर पंपिंग सिस्टम महत्वपूर्ण उद्घाटन सत्र में वक्ताओं ने कहा- सोलर + स्टोरेज मॉडल राजस्थान की ऊर्जा सुरक्षा और स्थायी ग्रिड के लिए निर्णायक साबित होंगे। उद्योग में सर्कुलर इकॉनमी, रीसाइक्लिंग, स्किल डेवलपमेंट, हेरिटेज और मरुस्थलीय इलाकों में ऑफ-ग्रिड सोलर समाधान, और कृषि के लिए सोलर पंपिंग सिस्टम को भी ऊर्जा संक्रमण के महत्वपूर्ण स्तंभ बताया गया। सी एंड आई सत्र में विशेषज्ञों ने ओपन एक्सेस और ग्रुप कैप्टिव मॉडलों, नीति-नियमन, फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क, पीपीए स्ट्रक्चर और स्थानीय अर्थव्यवस्था तथा रोजगार पर पड़ने वाले प्रभाव पर रोशनी डाली। चर्चाओं का जोर था कि आधुनिक तकनीकें और विकेंद्रीकृत ऊर्जा प्रणालियाँ आने वाले वर्षों में औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए गेमचेंजर होंगी। टेक लीडर्स की प्रस्तुतियों में अडाणी सोलर, पॉलीकैब और अन्य कंपनियों ने हाई-एफिशिएंसी मॉड्यूल्स, स्मार्ट इन्वर्टर्स, और नई क्लीन-टेक इनोवेशन प्रदर्शित कीं, जिन्होंने उद्योग सहभागियों के लिए नई तकनीकी संभावनाओं और सहयोग के मार्ग खोले। ग्रीन हाइड्रोजन पैनल ने इसे राजस्थान के अगले बड़े ऊर्जा अवसर के रूप में प्रस्तुत किया। चर्चा में नेट-ज़ीरो लक्ष्यों में इसकी भूमिका, इलेक्ट्रोलाइज़र टेक्नोलॉजी, उत्पादन लागत, ऊर्जा भंडारण के साथ एकीकृत मॉडल और डीकार्बोनाइज क्षेत्रों में इसके उपयोग पर गहन विचार साझा किए गए। विशेषज्ञों ने माना कि राजस्थान आने वाले समय में भारत का अग्रणी 'ग्रीन हाइड्रोजन हब' बन सकता है। अडाणी, पॉलीकैब, आईएनए सोलर, नवितास, सोलिस, आरपीएसजी, सोलिटेक सहित 100+ कंपनियों ने सोलर मॉड्यूल, इन्वर्टर्स, बैटरी स्टोरेज, ईवी चार्जिंग, स्मार्ट ग्रिड और क्लीन-टेक समाधानों का प्रदर्शन किया। विज़िटर्स ने नई तकनीकों को अत्यधिक सराहा और कई बी2बी मीटिंग्स में संभावित सहयोग पर चर्चा हुई।

दैनिक भास्कर 27 Nov 2025 5:47 pm

शाद‍ियों में होगी साढ़े 6 लाख करोड़ की शॉप‍िंग, इन स्‍टॉक में पैसा लगाकर हो सकते हैं मालामाल

Share Market Wedding Season: शेयर बाजार आज चढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ शाद‍ियों के सीजन के दौरान लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसका असर भी आने वाले समय में शेयर मार्केट पर देखने को म‍िलने की उम्‍मीद है.

ज़ी न्यूज़ 27 Nov 2025 3:18 pm

Magellanic Cloud Share : अमीर बनाने वाले स्टॉकने बनाया कंगाल ; निवेशकों में चिंता का माहौल जारी

Magellanic Cloud Share : Magellanic Cloud शेयर में 20% लोअर सर्किट लगा, निवेशकों की चिंता बढ़ी। पांच सालों में 1000% रिटर्न देने वाला यह स्टॉक तीन दिनों में 40% से अधिक टूट गया, जबकि कंपनी को करोड़ों रुपये का ऑर्डर भी मिला। वित्तीय प्रदर्शन में वृद्धि के बावजूद शेयर में गिरावट जारी रही।

प्रातःकाल 27 Nov 2025 3:17 pm

CEPA बैठक 2025: भारत और UAE के बीच आर्थिक सहयोग और निवेश बढ़ावा, 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार

भारत और UAE ने तीसरी CEPA संयुक्त समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। अब दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 100 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया, जो आर्थिक साझेदारी की मजबूती दर्शाता है।

प्रातःकाल 27 Nov 2025 2:40 pm

शेयर मार्केट में बंपर उछाल, सेंसेक्स 86000 पार, निफ्टी 14 माह बाद ऑल टाइम हाई

share market news : भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को बंपर उछाल के साथ इतिहास रच दिया। सेंसेक्स 86000 पार पहुंच गया तो निफ्टी 26,295.55 प्वाइंट्स के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

वेब दुनिया 27 Nov 2025 11:11 am

एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के घर-ऑफिस में रेड:10.5 लाख कैश-27 लाख की ज्वेलरी और 14 जमीन की डीड मिली, बीमा कंपनियों में निवेश के सबूत मिले

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को रोसड़ा नगर परिषद के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर उपेंद्रनाथ वर्मा के ठिकानों पर रेड की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना, समस्तीपुर में छापेमारी की गई। कार्रवाई करीब 7 घंटे तक चली। पटना और समस्तीपुर में तलाशी के दौरान उपेंद्रनाथ वर्मा के घर से 10.5 लाख से ज्यादा कैश मिला है। वहीं, पटना में 27 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी बरामद हुई है। प्राथमिकी में दर्ज 11 डीड के साथ 3 जमीन की डीड (कुल 14 डीड) भी मिली है। छापेमारी में कई बीमा कंपनियों में निवेश के पेपर्स, एक इनोवा कार, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक बैंक पासबुक भी जब्त की गई है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की DSP अभिजीत कौर ने बताया कि उपेंद्रनाथ वर्मा पर गुप्त जांच में लगभग एक करोड़ 17 लाख की आय से अधिक संपत्ति का पता चला है। इसके बाद FIR दर्ज की गई। कोर्ट के आदेश पर समस्तीपुर के ऑफिस और आवास और पटना के आवास पर रेड किया। तलाशी के दौरान 10.5 लाख कैश, जमीन की डीड और निवेश के सबूत मिले हैं। पटना में रेड की तस्वीरें देखिए... समस्तीपुर में मजिस्ट्रेट के सामने खोला गया कमरा निगरानी की टीम समस्तीपुर पहुंची तो उपेंद्रनाथ वर्मा नहीं मिले। वो यहां अकेला कार्यालय के पास एक होटल के ऊपर में कमरा लेकर रहते हैं। कैमरा बंद था। फिर मजिस्ट्रेट को बुलाकर कमरा खुलवाया गया। अलमारी से 5 लाख 600 रुपए मिला। यहां करीब 1 साल से पदस्थापित है। 3 गाड़ियों से 11 लोगों की टीम रेड मारने पहुंची थी बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे टीम ने रेड की। तीन गाड़ियों से कुल 11 लोग अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे थे। इसमें 3 डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, 4 सब- इंस्पेक्टर, और 2 कॉन्स्टेबल थे। उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि, 'मेरे साथ गहरी साजिश रची गई है। मैं किसान परिवार से हूं। ये मेरी पारिवारिक संपत्ति है। मैं इसके पेपर्स कोर्ट में पेश करूंगा। हमारा कोई फ्लैट नहीं है, न ज्यादा अकाउंट हैं। सिर्फ मेरे पास 1 सैलरी अकाउंट है।' आय से करीब 86.3% अधिक संपत्ति का मामला निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उपेंद्रनाथ वर्मा के खिलाफ निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज की है। उन पर लगभग 1,16,90,319/- रुपए की आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप है, जो उनके आय से करीब 86.3% अधिक है। ------------- ये खबर भी पढ़िए... पटना में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के घर से मिले 55 लाख:EOU ने की रेड, नोटों को जलाकर प्लास्टिक में डाला; करोड़ों की जमीन के पेपर-गहने जब्त

दैनिक भास्कर 27 Nov 2025 6:16 am

अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए ज्यादा मांग पैदा करने पर फोकस करना होगा : जमशेद गोदरेज

गोदरेज एंड बॉयस के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) जमशेद गोदरेज ने कहा कि हमें अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मांग पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए

देशबन्धु 27 Nov 2025 5:50 am

किसके दम पर शेयर बाजार ने लगाई 1000 अंकों की छलांग ? निवेशकों की ₹5.5 लाख करोड़ की बंपर कमाई

लंबे वक्त के बाद शेयर बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाई. बुधवार को सेंसेक्स 1000 अंकों की तेजी दर्ज की. निफ्टी ऑल-टाइम हाई के करीब बंद हुआ.निफ्टी ऑल-टाइम हाई 26,277 के करीब 26,205.30 पर बंद हुआ.

ज़ी न्यूज़ 26 Nov 2025 8:11 pm

पटना-समस्तीपुर में नगर परिषद के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के घर रेड:10.5 लाख कैश-27 लाख की ज्वेलरी मिली, कई बीमा कंपनियों में निवेश के पेपर्स भी जब्त

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को रोसड़ा नगर परिषद के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर उपेंद्रनाथ वर्मा के ठिकानों पर रेड की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना, समस्तीपुर में छापेमारी की गई। कार्रवाई करीब 7 घंटे तक चली। पटना और समस्तीपुर में तलाशी के दौरान उपेंद्रनाथ वर्मा के घर से 10.5 लाख से ज्यादा कैश मिला है। वहीं, पटना में 27 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी बरामद हुई है। प्राथमिकी में दर्ज 11 डीड के साथ 3 जमीन की डीड (कुल 14 डीड) भी मिली है। छापेमारी में कई बीमा कंपनियों में निवेश के पेपर्स, एक इनोवा कार, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक बैंक पासबुक भी जब्त की गई है। पटना में रेड की तस्वीरें देखिए... समस्तीपुर में मजिस्ट्रेट के सामने खोला गया कमरा निगरानी की टीम समस्तीपुर पहुंची तो उपेंद्रनाथ वर्मा नहीं मिले। वो यहां अकेला कार्यालय के पास एक होटल के ऊपर में कमरा लेकर रहते हैं। कैमरा बंद था। फिर मजिस्ट्रेट को बुलाकर कमरा खुलवाया गया। अलमारी से 5 लाख 600 रुपए मिला। यहां करीब 1 साल से पदस्थापित है। 3 गाड़ियों से 11 लोगों की टीम रेड मारने पहुंची थी बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे टीम ने रेड की। तीन गाड़ियों से कुल 11 लोग अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे थे। इसमें 3 डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, 4 सब- इंस्पेक्टर, और 2 कॉन्स्टेबल थे। उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि, 'मेरे साथ गहरी साजिश रची गई है। मैं किसान परिवार से हूं। ये मेरी पारिवारिक संपत्ति है। मैं इसके पेपर्स कोर्ट में पेश करूंगा। हमारा कोई फ्लैट नहीं है, न ज्यादा अकाउंट हैं। सिर्फ मेरे पास 1 सैलरी अकाउंट है।' आय से करीब 86.3% अधिक संपत्ति का मामला निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उपेंद्रनाथ वर्मा के खिलाफ निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज की है। उन पर लगभग 1,16,90,319/- रुपए की आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप है, जो उनके आय से करीब 86.3% अधिक है। ------------- ये खबर भी पढ़िए... पटना में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के घर से मिले 55 लाख:EOU ने की रेड, नोटों को जलाकर प्लास्टिक में डाला; करोड़ों की जमीन के पेपर-गहने जब्त पटना में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के विनोद कुमार राय के ठिकाने पर छापेमारी की है। भूतनाथ रोड में इनका 4 मंजिला घर है। इसी घर को खंगाला जा रहा है। विनोद की पोस्टिंग सीतामढ़ी में है और मधुबनी के अतिरिक्त प्रभार में हैं। इनके खिलाफ अवैध कमाई की सूचना EOU को मिली थी। EOU के अनुसार छापेमारी के लिए टीम गुरुवार की रात ही गई थी। घर में अकेली महिला होने की बात कह उन्हें अंदर जाने से रोका गया। पूरी खबर पढ़िए

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 7:47 pm

Damodar Valley Corporation: 7,300 करोड़ रुपये से अधिक निवेश, केंद्रीय मंत्रालय की बड़ी घोषणा

केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने 25 नवंबर 2025 को झारखंड और ओडिशा में तीन कोयला ब्लॉक सफलतापूर्वक आबंटित किए। इन ब्लॉकों में निवेश 7,300 करोड़ रुपये से अधिक होगा, जिससे भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी और खनन क्षेत्र में रोजगार और औद्योगिक उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा

प्रातःकाल 26 Nov 2025 7:02 pm

गाजियाबाद में ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी:महिला ने 36 लाख रुपए हड़पे, पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

गाजियाबाद में ऑनलाइन निवेश के नाम पर 36 लाख 20 हजार रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। लोनी के नाईपुरा निवासी संसार पाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि एक महिला ने फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से उनसे यह राशि ठगी है। पीड़ित के अनुसार, 23 सितंबर 2025 को उनकी फेसबुक पर एक महिला से चैट शुरू हुई। महिला ने अपना नाम सुष्मिता देसाई बताया और खुद को दिल्ली निवासी फैशन डिजाइनर बताया। कुछ दिनों की बातचीत के बाद महिला ने अपना व्हाट्सएप नंबर साझा किया। बातचीत के दौरान महिला ने संसार पाल का भरोसा जीता और खुद को व्यवसायी बताकर ऑनलाइन निवेश में बड़े मुनाफे का दावा किया। उसने पीड़ित को एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म के बारे में समझाया और लगातार लिंक भेजकर निवेश के लिए प्रेरित किया। महिला की बातों में आकर संसार पाल ने पहली बार 8 अक्टूबर 2025 को 20 हजार रुपए एक खाते में भेजे। महिला उन्हें बार-बार आश्वासन देती रही कि यह पैसा ट्रेडिंग लिंक पर लगा है और जल्द ही बड़ा लाभ मिलेगा। पीड़ित का कहना है कि महिला ने उन्हें 'TRUST Wallet' जैसा एक लिंक भी भेजा था, जिसमें निवेश दिखाया जाता था, लेकिन यह प्लेटफॉर्म नकली निकला। जब कई दिनों तक कोई लाभ नहीं मिला और महिला ने संदेशों का जवाब देना बंद कर दिया, तब संसार पाल को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने सभी बैंक लेनदेन की रसीदें, चेक की प्रतियां, स्क्रीनशॉट और पूरी चैट का रिकॉर्ड इकट्ठा कर पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपनी मेहनत की कमाई वापस दिलाने और इस ऑनलाइन ठगी गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 6:22 pm

Share Bazaar में तूफानी तेजी, Sensex 1022 अंक उछला, Nifty भी 26000 के पार

Share Market Update News : लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों में आज तूफानी तेजी आई। सेंसेक्स 1022 अंकों की छलांग लगाकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 26200 के पार पहुंच गया। आज हर सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। सबसे अधिक तेजी मेटल शेयरों में रही, जो 2% से अधिक बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल-गैस सेक्टर में भी मजबूत तेजी रही। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 474.87 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। खबरों के अनुसार, भारतीय शेयर बाजारों में आज तूफानी तेजी आई। सेंसेक्स 1022 अंकों की छलांग लगाकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 26200 के पार पहुंच गया। आज हर सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। सबसे अधिक तेजी मेटल शेयरों में रही, जो 2% से अधिक बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल-गैस सेक्टर में भी मजबूत तेजी रही। ALSO READ: Share Bazaar में लगातार दूसरे दिन तेजी, Sensex 446 अंक उछला, Nifty में भी रही तेजी बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 474.87 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। शेयर बाजार में चौतरफा तेजी के बीच सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में 2.51 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,022.50 अंक या 1.21% की बड़ी छलांग लगाकर 85,609.51 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 320.50 अंक या 1.24% की तेजी के साथ 26,205.30 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेज़ी के कुछ कारण बताए गए हैं। ALSO READ: Share Bazaar में लौटी बहार, Sensex 590 से ज्‍यादा अंक उछला, Nifty भी 25870 के पार मसलन, अमेरिका में आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कटौती देखने को मिल सकती है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग इसको लेकर उम्मीद जता रहे हैं कि अमेरिका का केन्द्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) दिसंबर 2025 की पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। Edited By : Chetan Gour

वेब दुनिया 26 Nov 2025 6:14 pm

सोना‑चांदी में तेजी: निवेशकों के लिए बनी आकर्षक संभावना, 24 कैरेट सोना ₹1,26,060

आज सोना‑चांदी की कीमतों में उछाल, 24 कैरेट सोना ₹1,26,060 और 22 कैरेट सोना ₹1,15,555 प्रति 10 ग्राम पर, चांदी ₹1,69,000 प्रति किलोग्राम पर पहुँची। अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और त्योहारी मांग ने तेजी को बढ़ावा दिया।

प्रातःकाल 26 Nov 2025 4:53 pm

BSE Sensex और Nifty 50 में उछाल ; निवेशकों के लिए अवसर और सतर्कता दोनों जरूरी

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को रिकवरी देखी गई। Nifty 50 ने ₹26,205.30 छूते हुए 1.24% की तेजी दर्ज की, Sensex में 650–750 अंकों की मजबूती रही। अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दर कटौती की उम्मीद ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया, लेकिन बाजार अभी भी अस्थिर बना हुआ है।

प्रातःकाल 26 Nov 2025 4:00 pm

Explainer: सेंसेक्‍स 800 और न‍िफ्टी 300 अंक चढ़ा, शेयर बाजार में जबदस्‍त तेजी आने के 5 कारण

Sensex and Nifty: भारी उठा-पटक के बीच भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्‍त तेजी देखी गई. इस तेजी से न‍िवेशकों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई. आइए जानते हैं बाजार में तेजी आने के 5 कारण-

ज़ी न्यूज़ 26 Nov 2025 12:41 pm

पहले चरण में 23 निवेशकों से 412 करोड़ रुपए मिले:पीएम मित्र पार्क में 350 एकड़ जमीन बची, अब दूसरे चरण के आवंटन शुरू

धार के भैंसोला में विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क में अब दूसरे चरण में निवेशकों को जमीन देने की शुरुआत कर दी गई है। लगभग 2050 करोड़ की लागत से 2158 एकड़ जमीन पर ये प्रोजेक्ट विकसित हो रहा है। पहले चरण के डेवलपमेंट के लिए 773 करोड़ के टेंडर भी जारी हो चुके हैं। अब तक पहले चरण के जमीन आवंटन से कुल 23 निवेशकों से 412 करोड़ का निवेश प्रोजेक्ट के लिए मिल चुका है। दूसरे चरण में जमीन आवंटन के लिए निवेशक 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। पहले चरण के बाद भी पीएम मित्र प्रोजेक्ट में करीब 350 एकड़ जमीन बची है। कुल 2158 एकड़ में विकसित हो रहे पार्क में उद्योगों हेतु 1294 एकड़ उपलब्ध है। पूरी जमीन के मिल गए थे प्रस्ताव सितम्बर में पहले चरण के आवंटन में ही पूरी जमीन के निवेश प्रस्ताव आ गए थे। कुल 91 निवेशकों ने प्रस्ताव दे दिए थे। बुकिंग में 25% राशि देने के बाद एमपीआईडीसी 30 दिनों में बाकी 75% राशि कराता है। एक महीने में लगभग 950 एकड़ जमीन के बदले राशि आई। कई एमएसएमई सेक्टर के निवेशक राशि जमा नहीं कर सके। उद्योग विभाग के मुताबिक आगे अलॉटमेंट से पहले अधिक सावधानी रखी जाएगी।

दैनिक भास्कर 26 Nov 2025 4:00 am

छत्तीसगढ़ में कारोबारी करेंगे 6800 करोड़ का निवेश:दिल्ली दौरे के दौरान CM साय ने कारोबारियों से की मुलाकात, उद्योग-पर्यटन के क्षेत्र में होगा विकास

नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को स्टील, ऊर्जा, सीमेंट, बायोफ्यूल और पर्यटन क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियों से 6800 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें 6321.25 करोड़ का औद्योगिक निवेश और 505 करोड़ का पर्यटन निवेश शामिल है। आने वाले सालों में इन परियोजनाओं से 3000 से अधिक रोजगार अवसर सृजित होंगे। इस कार्यक्रम के बाद छत्तीसगढ़ को मिले कुल निवेश प्रस्तावों की राशि बढ़कर 7.90 लाख करोड़ हो गई है। सीएम ने निवेशकों से की सीधी बातचीत कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली स्थित होटल द ललित में किया गया। जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेशकों से सीधी बातचीत की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आज देश का सबसे भरोसेमंद और तेजी से उभरता हुआ औद्योगिक गंतव्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम, ऊर्जा की उपलब्धता, खनिज संसाधनों की प्रचुरता और निवेशक-हितैषी नीतियों ने राज्य को उद्योगों के लिए आदर्श बनाया है। एनर्जी समिट में मिला था साढ़े तीन लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में आयोजित एनर्जी समिट में राज्य को साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ न सिर्फ स्टील हब है, बल्कि ग्रीन स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा में भी अपार संभावनाएं रखता है। पर्यटन क्षेत्र पर उन्होंने कहा कि बस्तर अब निवेश और टूरिज्म का नया केंद्र बन रहा है, जहां सुरक्षा व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रचर तेजी से बेहतर हुआ है। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव विकास शील, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य निवेश प्रस्ताव पर्यटन क्षेत्र में मिले ये प्रस्ताव

दैनिक भास्कर 25 Nov 2025 6:52 pm

क्या डेयरी उद्योग सचमें है निवेशकों के लिए भरोसे का नया आधार? जानिए दूध उद्योग की विकास गाथा

भारत का डेयरी उद्योग न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि शेयर बाज़ार में भी स्थिरता और भरोसा प्रदान करता है। बढ़ती दूध खपत, सरकारी नीतियों और निजी कंपनियों के विस्तार ने डेयरी सेक्टर को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाया है, जिससे बाजार में सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है।

प्रातःकाल 25 Nov 2025 6:40 pm

एंजल वन ने निवेशकों को किया सतर्क, सोशल मीडिया पर फर्जी ग्रुप्स और झूठे रिटर्न दावों पर चेतावनी

एंजल वन लिमिटेड ने निवेशकों को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर कंपनी और अधिकारियों के नाम से बनाए गए फर्जी ग्रुप्स निवेशकों को भ्रामक रिटर्न व निवेश टिप्स दे रहे हैं। कंपनी ने कहा कि बिना अनुमति निवेश सलाह अवैध है और केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही निवेश निर्णय लें।c

प्रातःकाल 25 Nov 2025 5:29 pm

छात्र से क्रिप्टो के नाम पर 47 लाख ठगे:हिसार में परिवार की मिठाई की दुकान, ट्रेडिंग एप में कराया निवेश

हिसार जिले में एक छात्र से ऑनलाइन ट्रेडिंग क्रिप्टो मार्केट में निवेश करवाकर धोखे से 47.70 लाख रुपए ठग लिए। इस संबंध में हिसार की आठ मरला कॉलोनी निवासी छात्र की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। छात्र ने बताया कि उसकी उम्र 31 साल है और हिसार के कैंप चौक पर उनकी मिठाई की दुकान है। छात्र ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया। लड़की ने अपना नाम इसानवी शर्मा बताया और कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग क्रिप्टो मार्केट में काम करने से अच्छा मुनाफा होगा। बदले में उसने पासपोर्ट की फोटो और दिल्ली मालवीय नगर की लोकेशन वॉट्सऐप कर दी। इस कारण उस पर विश्वास करके पैसे लगा दिए। शुरू में तो पैसे लगाकर मुनाफा भी कमाया मगर धीरे-धीरे विश्वास इतना जमा लिया कि उसके कहे अनुसार दूसरी जगह पर निवेश कर दिए, इतना ही नहीं भाई के पैसे भी लगा दिए। छात्र से इस तरह पैसे लगवाए और धोखाधड़ी की...

दैनिक भास्कर 25 Nov 2025 3:03 pm

पर्यटन नीति, निवेश अवसरों की जानकारी साझा करेंगे शर्मा

राजनांदगांव| इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम, प्रगति मैदान में किया जा रहा है। जिसमें इस वर्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड सक्रिय रूप से सहभागिता कर रहा है। इस मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल, समृद्ध संस्कृति और राज्य में विकसित हो रही नई पर्यटन संभावनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा विशेष रूप से शामिल होंगे और राज्य की पर्यटन नीति, निवेश अवसरों एवं भविष्य की विकास योजनाओं पर जानकारी साझा करेंगे। कार्यक्रम के तहत 24 नवंबर को स्टेट डे’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, लोकनृत्य और पर्यटन विशेष आकर्षण रहेंगे। वहीं 25 नवंबर को होटल द ललित, नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा विशेष रोड शो आयोजित किया जाएगा। जिसमें टूर ऑपरेटर्स, स्टेकहोल्डर्स और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के प्रतिनिधियों को राज्य में पर्यटन निवेश और सहयोग के अवसरों से अवगत कराया जाएगा।

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 5:30 am

टूरिज्म को मिलेगी नई उड़ान... सरकार ने पर्यटन विकास बोर्ड बनाया, निवेश-सुविधा विस्तार करेगा, मुख्यमंत्री होंगे अध्यक्ष

प्रदेश सरकार ने पर्यटन इंडस्ट्री को और मजबूत बनाने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया है। इसका उद्देश्य राज्य में पर्यटन के लिए आधारभूत संरचना का विकास, निजी निवेश को बढ़ावा, पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार और राजस्थान को देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बनाना है। इससे पहले प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के ठहरने और खाने की व्यवस्था करने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) बनाया गया था। इसकी प्रदेश में 43 पर्यटन इकाई हैं। प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा, नए विकास कार्य, नगरीय विभागों से जुड़े कार्य सहित अन्य सभी कामों के लिए कोई एक विभाग और संस्था नहीं है। सरकार ने सभी विभागों को जोड़ते हुए एक बोर्ड बनाया है। इस बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। पर्यटन कला एवं संस्कृति मंत्री उपाध्यक्ष रहेंगे। इसके अलावा राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं संवर्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष, वन, जल, पीडल्ब्यूडी, पर्यटन, वित्त सहित अन्य विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख शासन सचिव सदस्य होंगे। पर्यटन विभाग के आयुक्त/निदेशक को सदस्य सचिव बनाया गया है। साथ ही पर्यटन, कला एवं संस्कृति क्षेत्र के तीन विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा। इन्हें राज्य सरकार सदस्य बनाएगी। बता दें कि बोर्ड के गठन को लेकर उप शासन सचिव सुरेश कुमार बुनकर ने 20 नवंबर को आदेश जारी किया था। बता दें कि प्रदेश में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं संवर्धन प्राधिकरण भी बना हुआ है। इसका काम राजस्थान की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों का संरक्षण, जीर्णोद्धार और संवर्धन करना है। साल में दो बैठकें होंगी, बोर्ड के निर्णयों को धरातल पर उतारने के लिए कार्यकारी समिति : पर्यटन विकास बोर्ड की साल में दो बार बैठक होगी। इसमें लिए गए निर्णयों को धरातल पर उतारने और उन्हें पूरा करवाने के लिए अलग से कार्यकारी समिति का गठन किया गया है। इसकी अध्यक्षता पर्यटन विभाग के प्रभारी सचिव करेंगे। समिति में विभिन्न विभागों के प्रभारी सचिव सदस्य होंगे। बोर्ड का प्रशासनिक विभाग पर्यटन विभाग होगा और इसके लिए अलग से संविधान व नियम बनाए जाएंगे। सरकार के इस कदम से राजस्थान पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और प्रदेश वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत स्थिति में आएगा। ये प्रमुख काम होंगे इस बोर्ड के जिम्मे {पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नवाचार और सुधार पर विचार-विमर्श। {अन्य राज्यों के साथ समन्वय के लिए कार्य योजनाओं पर मार्गदर्शन। {पर्यटक स्थलों पर सुविधाओं का अनुमोदन। {आरामदायक आवास स्थलों का विकास और जीर्णोद्धार। {कला, संस्कृति, पुरातत्व और हस्तशिल्प के संरक्षण पर सुझाव। {संग्रहालयों का आधुनिकीकरण और सांस्कृतिक मेलों को बढ़ावा। {राजस्थान पर्यटन अवसंरचना और क्षमता निर्माण निधि (आरटीआईसीएफ) से नवाचार को प्रोत्साहन देना। पर्यटन मंत्री उपाध्यक्ष रहेंगे, सभी विभागों के सचिव सदस्य बनेंगे, तीन विशेषज्ञ भी शामिल होंगे

दैनिक भास्कर 24 Nov 2025 4:00 am

दिल्ली : व्यापार मेला में बिहार दिवस समारोह, निवेशकों को बेहतरीन अवसर दे रही राज्य सरकार

दिल्ली के भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में रविवार को बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया गया

देशबन्धु 23 Nov 2025 11:22 pm

पंचकूला पुलिस ने गुजरात से साइबर ठग पकड़ा:खाते में ठगी के 10 लाख मिले, निवेश का झांसा देकर हड़पे 1.75 करोड़

पंचकूला में पुलिस ने अहमदाबाद से 1.75 करोड़ रुपए की ठगी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नवीन भाई पुत्र सेवांती लाल निवासी अहमदाबाद के तौर पर हुई। जिसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पंचकूला निवासी शिकायतकर्ता ने 31 जुलाई 2024 को साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार 5 जुलाई 2024 को शिकायतकर्ता को फेसबुक पर शेयर मार्केट से संबंधित एक विज्ञापन दिखाई दिया, जिसे उसने लाइक किया। इसके बाद उसे वॉट्सऐप के माध्यम से एक लिंक प्राप्त हुआ। जिसके जरिए उसे शेयर बाजार में निवेश कर दुगुना लाभ कमाने का लालच दिया गया। ठग से की जा रही पूछताछ इसी झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने बड़ी राशि का निवेश कर दिया और कुल मिलाकर उससे करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी की गई। गिरफ्तारी के समय आरोपी के खाते में 10 लाख रुपए की रकम मिली है। जिससे रिमांड पर पूछताछ चल रही है। अब तक 11 ठग गिरफ्तार : SHO युद्धवीर साइबर थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना पंचकूला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4), 336(3), 338, 340 और 61 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसकी जांच सब-इंस्पेक्टर भूप सिंह द्वारा की जा रही है। जिन्होंने गुजरात के अहमदाबाद जिले में रेड की और टीम की मदद से 11वें आरोपी को गिरफ्तार किया।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 7:00 pm

लुधियाना के 75 लोगों से तीन करोड़ ठगे:डेटा सेंटर में निवेश के नाम पर झांसा, 5 डायरेक्टरों पर FIR, आरोप- सदमे से 3-4 की मौत

पंजाब के लुधियाना में लगभग 75 लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। लोगों को मोहाली स्थित शासा मेडिकटेक प्राइवेट लिमिटेड ने डेटा सेंटर में निवेश पर निश्चित रिटर्न देने के नाम पर 3 करोड़ रुपए की ठगी की है। कंपनी के निदेशकों के वादे पर विश्वास करके लोगों ने अपनी कमाई का निवेश किया। लोगों के पैसे डूब गए क्योंकि कंपनी ने निवेशकों के खातों में मासिक रिटर्न जमा करना बंद कर दिया। कंपनी के पांच निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज पीड़ितों की शिकायत पर लुधियाना पुलिस ने कंपनी के पांच निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान रमेश पॉल निवासी न्यू करतार नगर खन्ना,अनिल पांडे,उनकी पत्नी शिवानी पांडे निवासी राजपुरा, सुनील कुमार बादल निवासी राजपुरा और सौरव यादव के रूप में हुई है। दो साल तक दिया रिटर्न, फिर बंद शिकायतकर्ता राजिंदर कुमार शर्मा और अन्य ने आरोप लगाया कि लगभग 75 निर्दोष निवेशकों ने कंपनी के डेटा सेंटर में लगभग 3 करोड़ रुपए का निवेश किया था। लगभग दो वर्षों तक प्रत्येक निवेशक को सुनिश्चित रिटर्न दिया गया था, लेकिन बाद में कंपनी ने अपने धोखाधड़ी के इरादे के कारण निवेशकों के बैंक खातों में रिटर्न जमा करना बंद कर दिया। डेटा सेंटर स्थापित करने की थी परियोजना शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कंपनी के निदेशकों ने राजपुरा-चंडीगढ़ रोड राजपुरा और गाजियाबाद (यूपी) साइट पर एक डेटा सेंटर स्थापित करने की परियोजना के साथ उनसे संपर्क किया था। नवंबर 2022 से उन्होंने देश भर के निवेशकों से भारी मात्रा में धन (लगभग 100-150 करोड़) एकत्र करना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को कहा कि हमें उनके आधिकारिक लेटरहेड पर लिखित समझौतों के माध्यम से आश्वासन दिया कि वे 10 वर्षों तक हर महीने की 5 तारीख से पहले निश्चित मासिक भुगतान के रूप में पैसा वापस करेंगे लेकिन बाद में उन्होंने रिटर्न पर डिफ़ॉल्ट करना शुरू कर दिया। 3 से 4 लोगों की सदमे के कारण हो चुकी मौत शिकायतकर्ताओं ने आगे आरोप लगाया कि हमारे निवेशित धन की वापसी के बार-बार अनुरोधों पर निदेशकों ने आनाकानी की। इस धोखाधड़ी के आचरण के कारण कई निवेशक जिन्होंने अपनी कमाई और ऋण का निवेश किया था वे गहरी वित्तीय संकट में चले गए। दुख की बात है कि इस धोखाधड़ी के कारण तनाव, वित्तीय कमी और उत्पीड़न के कारण 3-4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। शिकायतकर्ता ने मांग की कि पुलिस निवेशकों के पैसे की सुरक्षा के लिए चल और अचल संपत्तियों, बैंक खातों और संपत्तियों, पासपोर्ट को जब्त करे। साथ ही एक विस्तृत जांच करें और यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई करें कि निवेशकों की कमाई वापस मिल जाए। पुलिस अधिकारियों मामले की जांच की जिसके बाद FIR दर्ज की है।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 3:20 pm

तुला राशि में वक्री बुध का प्रवेश:ज्योतिषाचार्य ने दी सतर्क रहने की चेतावनी, कीमतों में उलटफेर और फिल्म जगत के लिए चुनौतीपूर्ण समय

ज्योतिष मठ संस्थान, भोपाल के अनुसार रविवार 23 नवंबर को दोपहर 11:14 बजे वक्री स्थिति में चल रहे बुध ग्रह वृश्चिक से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर गए। पंचांगकर्ता एवं ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम ने बताया कि बुध 10 नवंबर से वक्री चाल में है और इस वक्री अवस्था में हुआ राशि परिवर्तन मौसम, व्यापार और मनोरंजन जगत सहित कई क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाला है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार वक्री बुध का तुला में प्रवेश वर्षा बादल बनने, हल्की बरसात और बूंदाबांदी की संभावनाएं बढ़ाता है। आने वाले दिनों में मौसम अचानक करवट ले सकता है। फिल्म जगत में हलचल, कानूनी और आर्थिक संकट के संकेत तुला राशि को प्रेम, कला, सौंदर्य और फिल्म उद्योग की प्रमुख राशि माना जाता है। पंडित गौतम का कहना है कि वक्री बुध के असर से फिल्म जगत में अप्रिय खबरें सामने आ सकती हैं। जिसमें किसी फिल्मी हस्ती पर कानूनी शिकंजा कसने के योग, फिल्म इंडस्ट्री में आर्थिक अनियमितताओं या घोटालों का खुलासा और फिल्म क्षेत्र से जुड़े नए कानून पर विमर्श आदि शामिल हैं। इन सभी संभावनाओं को ग्रह स्थिति मजबूत संकेत दे रही है। व्यापार जगत में उतार-चढ़ाव, दामों में आएगा उलटफेर बुध को व्यापार का मूल कारक ग्रह माना जाता है। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक बुध के वक्री रहते हुए राशि परिवर्तन से बाजार में अचानक हलचल बढ़ेगी। इसमें पिछले पखवाड़े जिन वस्तुओं के दाम घटे थे, उनमें अब तेजी आएगी जिन वस्तुओं की कीमत हाल में बढ़ी थी, वे अब कम हो सकती हैं पंडित गौतम ने व्यापारियों और शेयर बाजार निवेशकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। 30 नवंबर को मार्गी होंगे बुध, फिर बदलेगा समीकरण बुध 30 नवंबर को मार्गी होंगे और 6 दिसंबर को दोबारा वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। इसी दौरान शुक्र का राशि परिवर्तन और शनि का मार्गी होना भी बड़े खगोलीय परिवर्तन के संकेत हैं। ज्योतिष मठ संस्थान के अनुसार वृश्चिक राशि में जल्द ही त्रिग्रही योग बनेगा, जो आगे चलकर चतुर्ग्रही → पंचग्रही → षष्ठग्रही → सप्तग्रही योग में परिवर्तित होगा। यह सभी योग अनिष्टकारी माने गए हैं। 1962 और 1971 में भी ऐसे योग बने थे, जिन वर्षों में विश्वस्तर पर बड़े तनाव और संघर्ष देखे गए थे। पंडित गौतम के अनुसार

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 2:00 pm

गोरखपुर में 6 करोड़ की जालसाजी:शेयर मार्केट और सोना निवेश के नाम पर ली रकम, ट्रेडिंग कंपनी बंद कर भागे जालसाज

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में झारखंड के एक व्यक्ति से शेयर मार्केट और सोना में निवेश कराने के नाम पर 6 करोड़ रुपये की जालसाजी की गई। जालसाजों ने ट्रेडिंग कंपनी खोलकर लोगों का विश्वास जीता। कुछ समय तक मुनाफा भी दिया, लेकिन बड़ी रकम निवेश होते ही कंपनी बंद कर भाग निकले। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर गुलरिहा थाने की पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। झारखंड के पूर्वी सिंह भूमि अर्बन एंक्लेव हुरलुंग निवासी शशि शेखर ने बताया कि वर्ष 2023 में जमशेदपुर निवासी सोनी सहगल और विनोद कुमार ने उनकी मुलाकात ट्रेड आस्था इंफ्रा प्रमोटर्स और वीएस टेक्नोलॉजी के संचालकों से कराई। संचालकों में गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के करीमनगर निवासी विश्वजीत श्रीवास्तव, कुशीनगर के तमकुहीराज निवासी सोनू गुप्ता, कुशीनगर के तमकुहीराज अहतमाली निवासी हरिकेश का नाम शामिल है। आरोप है कि संचालकों ने शेयर मार्केट और सोना निवेश पर अधिक मुनाफा देने का लालच देकर उनसे कुल छह करोड़ रुपये अपनी कंपनी के खातों में ऑनलाइन और कैश के माध्यम से जमा कराए। विश्वास पैदा करने के लिए नवंबर 2024 तक उन्हें कुछ मुनाफा देते भी रहे, लेकिन जब निवेश की रकम बढ़ गई तो मुनाफा देना बंद कर दिया।रकम वापस मांगने पर जालसाजों फरवरी 2025 तक पैसे लौटाने का वादा किया गया। इस भरोसे में वह कई बार लखनऊ स्थित कंपनी ऑफिस तक गया, पर बाद में पता चला कि आरोपियों ने गोरखपुर की ज्वेलरी शॉप, लखनऊ और जमशेदपुर के ऑफिस समेत अपनी सभी शाखाएं बंद कर दीं और लापता हो गए। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि जमशेदपुर के सैकड़ों लोगों को भी इसी तरह झांसा देकर करोड़ों रुपये निवेश कराए हैं। शशि शेखर ने एसएसपी और डीआईजी को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। आदेश के बाद गुलरिहा पुलिस ने शुक्रवार को पांचों आरोपियों के विरुद्ध विश्वास में लेकर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 6:05 am

हैदराबाद में सीएम ने कहा -:नीमच में मप्र का पहला  बायोटेक पार्क बनाएंगे;  36 हजार करोड़ रु. के निवेश प्रस्ताव, 27 हजार जॉब

हैदराबाद में शनिवार को निवेशकों से सीधी चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि नीमच में प्रस्तावित मप्र का पहला बायोटेक पार्क जल्द विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार हर निवेशक, हर शोधकर्ता और हर स्टार्ट-अप के साथ पार्टनर-इन-प्रोग्रेस' के तौर पर खड़ी है। निवेश आयोजन में मप्र को 10 कंपनियों से 36 हजार 600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनसे 27 हजार 800 नौकरियां मिलेंगी। हैदराबाद में आयोजित ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्य प्रदेश’ में मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र सरकार की 18 नवीन निवेश नीतियां निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। आयोजन का बड़ा प्रस्ताव एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया कम्पनी से मिला जो नवीकरणीय ऊर्जा में 29 हजार 500 करोड़ निवेश करेगी।

दैनिक भास्कर 23 Nov 2025 4:00 am

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am