हीरो मेटोकॉर्प ने आज (10 सितंबर) भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160R 2V को लॉन्च किया है। भारतीय टू-व्हीलर मेकर ने हाल ही में हीरो एक्सट्रीम 160R 4V के 2024 मॉडल को लॉन्च किया था, इसके बाद अब एक्सट्रीम 160R 2V के अपडेटेड वर्जन को पेश किया है। अपडेट के बाद कंपनी ने बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपए रखी है, जो एक्सट्रीम 160R 4V से 28 हजार रुपए सस्ती है। बाइक अब एक्सट्रीम 160R 4V की तरह ड्रेग रेस टाइमर, सिंगल-चैनल ABS, टेल-लाइट और सिंगल-पीस सीट जैसे फीचर्स से लैस है। इसका मुकाबला बजाज पल्सर N150 (₹1.25 लाख) और यामाहा FZ रेंज की बाइक्स (₹1.17 लाख-₹1.30 लाख) से है। 2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 2V: डिजाइन और हार्डवेयर2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 2V ब्लैक कलर के साथ सिर्फ सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है। हीरो ने कंफर्ट राइडिंग के लिए स्प्लिट-सीट हटाकर अब सिंगल-पीस सीट दे दी है। इसके फ्रंट में LED हेडलाइट और डे-टाइम रनिंग लाइट मिलती है। कंपनी ने नई एक्सट्रीम 160R 2V में नए रियर पैनल और नई टेललाइट डिजाइन के साथ एक नया टेल सेक्शन दिया है। टेललाइट में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी है, जो इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पर ब्लिंक करता है। बाइक में अब इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर ड्रैग टाइमर भी दिया गया है, जिससे बाइक की स्पीड को मापा जा सकता है। बाइक डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाई गई है। इसमें अब KYB इनवर्टेड फोर्क और 7-स्टेप प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए हैं और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जिसके साथ फ्रंट में 100/80 ट्यूबलेस टायर और रियर में 130/70 ट्यूबलेस टायर दिए हैं। सीट की ऊंचाई 795mm है और 12-लीटर टैंक के साथ एक्सट्रीम का वजन 145 किलोग्राम है। 2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 2V : इंजन स्पेसिफिकेशनबाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 163.2CC का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500 पर 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट के साथ ट्यून किया गया है। बाइक OBD-2 अनुरूप और E20 पेट्रोल (20% इथेनॉल मिक्स पेट्रोल) पर चलने में सक्षम है।
1.8 अरब साल पहले कैसी दिखती थी पृथ्वी, आज तक का पूरा सफर इस वीडियो में देखिए
How Earth Has Changed: चीनी वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के जियोलॉजिकल रिकॉर्ड का इस्तेमाल करते हुए पिछले 1.8 बिलियन सालों के दौरान, प्लेट टेक्टोनिक्स में आए बदलावों को दिखाते हुए वीडियो बनाया है.
VIDEO: सूर्य से फूट पड़ी हजारों किलोमीटर ऊंची ज्वाला, हैरान करने वाली फुटेज आप भी देखिए
Sun Plasma Burst 2024: सूर्य अपने 11 वर्षीय सौर-चक्र के सबसे शक्तिशाली दौर में है. एक एस्ट्रोफोटोग्राफर ने सूर्य की सतह से उठी हजारों मील ऊंचे प्लाज्मा धमाके का फोटो लिया है.
चाइनीज टेक कंपनी वीवो 12 सितंबर को 'वीवो T3 अल्ट्रा' स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग डेट का जानकारी दी है। कंपनी ने दावा किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट (MD-9200+ प्रोसेसर) से लैस होगी। इसका अंतुतु स्कोर 1600k है, जो इसे सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन बनाता है। वीवो T3 अल्ट्रा में 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में दो रैम और दो स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल सकता है। यहां इसकी शुरुआती कीमत 30,000 रुपए हो सकती है। वीवो ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई डिटेल्ड जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। आइए इन्ही रिपोर्ट के अनुसार एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। वीवो T3 अल्ट्रा : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वीवो T3 अल्ट्रा : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
James Webb Telescope Images: जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) की नई तस्वीरों ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है. प्राचीन ब्रह्मांड के फोटो में 'छोटे लाल बिंदु' नजर आ रहे हैं.
WATCH: मछली के पेट में पहुंच गई थी... मौत के मुंह से यूं बच निकली ईल, देखें हैरान करने वाला वीडियो
Eel Fish Video: वैज्ञानिकों ने एक जापानी ईल को शिकारी मछली के द्वारा निगले जाने के बाद बच निकलते देखा है. उन्होंने एक स्टडी में हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया है.
फेस्टिवल सीजन आते ही टाटा मोटर्स ने कारों के अपने लाइनअप में शामिल कुछ ICE मॉडल्स की कीमत में कटौती की है। इन कारों में टियागो, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, हेरियर और सफारी शामिल हैं। इन कारों पर 45 हजार से 2.05 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह स्पेशल प्राइस सिर्फ 31 अक्टूबर 2024 तक खरीदे जाने वाले मॉडल्स पर लागू होगा है। हालांकि यह फैसला नई टाटा कर्व, टाटा पंच और टाटा अल्ट्रोज रेसर व टाटा ईवी पर लागू नहीं है। टाट की कारों पर ऑफर
Universe Before Big Bang: बिग बैंग सिद्धांत हमारे ब्रह्मांड की उत्पत्ति को समझाने का मानक सिद्धांत है. लेकिन एक नई रिसर्च कहती है कि बिग बैंग से पहले भी ब्रह्मांड का अस्तित्व था.
हुंडई मोटर इंडिया ने आज (9 सितंबर) मिड साइज SUV अल्काजार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। मिड साइज SUV में कोरियन ऑटोमेकर कंपनी ने 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए हैं। कार को चार वैरिएंट- एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए और डीजल वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपए है। कंपनी कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। आप इसे 25,000 रुपए टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार का मुकाबला महिंद्रा XUV700 थ्री रो वैरिएंट, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस से रहेगा। इंटीरियर : 10.25 इंच के डुअल डिस्प्ले मिलेंगेकेबिन में अल्काजार का डैशबोर्ड लेआउट क्रेटा की तरह दिया गया है। इसके सेंट्रल एसी वेंट्स अब पतले हैं और इन्हें टचस्क्रीन यूनिट के नीचे रखा गया है। साइड AC वेंट्स को होरिजोंटल शेप में रखा गया है। कार में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और डुअल-कैमरा डैश कैम सेटअप जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका सेंटर कंसोल भी हुंडई क्रेटा जैसा ही है। हुंडई ने फ्रंट पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर के अलावा 12वॉट पावर सॉकेट और USB पोर्ट दिए हैं। नई अल्कजार में नए टैन और ब्लू केबिन थीम के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। सेकेंड रो में फिक्स्ड सेंटर आर्मरेस्ट और दो कैप्टन सीटें (6 सीटर वर्जन में) और इंडिविजुअल आर्मरेस्ट दिया गया है। इसमें दोनों विंडो के लिए सनशेड, फोल्ड-आउट ट्रे और फ्लिप-आउट कप होल्डर हैं। सेकेंड रो पैसेंजर के लिए कैप्टन सीट के साथ विंग-शेप्ड हेडरेस्ट, रियर AC वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर और दो USB पोर्ट्स भी मिलेंगे। नई फोटो के अनुसार हुंडई अल्काजार में फ्रंट और सेकेंड रो की सीटों में वेंटिलेशन फंक्शन मिलेगा। इसमें को-ड्राइवर सीट को आगे खिसकाकर सेकेंड रो पैसेंजर के लिए ज्यादा लैगरूम बनाने के लिए बोस मोड (6 सीटर वर्जन में) भी दिया गया है। 7 सीटर वर्जन में तीसरी लाइन तक जाने के लिए सेकेंड रो सीट पर टंबल-डाउन फीचर मिलेगा। इसकी आगे वाली दोनों सीटें 8 पावर एडजस्टमेंट हैं, जबकि ड्राइवर सीट के लिए दो लेवल मेमोरी सेविंग फंक्शन हैं। एक्सटीरियर : नई स्प्लिट LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED DRL'sहुंडई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कार इमेजेस शेयर की हैं। नई अल्काजार की सबसे बड़ी खासियत इसका नया डिजाइन है, जो क्रेटा से इन्सपायर्ड है। SUV के फ्रंट में अब H-आकार के LED DRLs के साथ एक बोल्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो क्वाड-बीम LED हेडलाइट्स के साथ है। कार रियर में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसमें नए कनेक्टेड LED टेल लैंप, न्यू डिजाइन टेलगेट और स्किड प्लेट के साथ एक अपडेटेड बम्पर शामिल है। साइड में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक-पेंटेड व्हील आर्च और ऊपर रूफ रेल्स हैं। परफॉर्मेंस : दो इंजन ऑप्शन मिलेंगेनई अल्काजार को हुंडई क्रेटा वाले इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 160hp की पावर और 253nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है। वहीं, 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी है, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रासमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगेSUV में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स हैं, जिसमें AQI डिस्प्ले वाला एयर प्यूरीफायर, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और सभी पंक्तियों के लिए वायरलेस चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। कार में वॉयस कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, डुअल-जोन AC, पैडल शिफ्टर भी हैं। सेफ्टी : लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगेहुंडई सुरक्षा के लिए अल्काजार में लेवल 2 ADAS दिया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), सराउंड-व्यू मॉनिटर, फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक सहित 19 सेफ्टी टेक्नीक शामिल होंगी।कार में 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलेंगे। कुल मिलाकर अल्काजार में कुल 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
टेक कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन 13 सितंबर को 'रियलमी P2 प्रो' लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 50MP कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलेगी। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में IP65 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस फैसिलिटी दी गई है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 18,000 रुपए हो सकती है। कंपनी ने अभी इसके सभी स्पेसिफिकेश जारी नहीं किए हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके कई फीचर्स लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम रियलमी P2 प्रो 5G के फीचर्स शेयर कर रहें हैं। रियलमी P2 प्रो 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
स्पेस में अंतरिक्षयात्रियों के लिए पानी का टैंकर कहां से आता है, क्या NASA ने नल लगवा रखा है?
Space Station Water Supply: धरती से 400 किमी दूर स्पेस स्टेशन पर रहने वाले एस्ट्रोनॉट्स को पानी कहां से मिलता है. वे कैसे पानी पीते हैं, क्या वहां उन्हें पानी की जरूरत होती है और क्या वहां नासा ने कोई परमानेंट नल लगा रखा है?
Galactic Halo Images: वैज्ञानिकों ने पहली बार किसी आकाशगंगा के आभामंडल का फोटो लिया है. नेचर एस्ट्रोनॉमी में छपी एक रिसर्च में उसका एनालिसिस किया गया है.
मंगल ग्रह पर मिला यह मुस्कुराता चेहरा किसका है? यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने लिया फोटो
Mars Planet News: यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के ऑर्बिटर ने मंगल ग्रह की सतह पर मौजूद चट्टानों में एक खास आकृति नोटिस की है. ESA की नई तस्वीर में मंगल पर एक 'स्माइली' फेस नजर आ रहा है.
चीनी टेक कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट में एक और स्मार्टफोन 'रियलमी नारजो 70 टर्बो' आज (9 सितंबर) लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा, 6.67 इंच का ओलेड डिस्प्ले मिल सकता है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट मिलेगा। भारती बाजार में कंपनी इसे तीन रैम और तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश कर सकती है। यहां इसकी शुरुआती 20,000 रुपए हो सकती है। बैटरी और प्रोसेसर के अलावा रियलमी ने स्मार्टफोन की कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। उन्हीं के आधार पर हम आपको इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं... रियलमी नारजो 70 टर्बो: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस रियलमी नारजो 70 टर्बो : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस
चांद पर न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की तैयारी, रूस की मदद के लिए हाथ मिलाएंगे भारत और चीन!
Nuclear Power Plant On Moon: रूस की योजना चंद्रमा पर एक न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की है. भारत और चीन इस काम में उसकी मदद कर सकते हैं. इससे दोनों के हित सध जाएंगे.
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला आज (9 सितंबर) भारतीय बाजार में 'मोटोरोला रेजर 50' फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन को टीज करते हुए लॉन्च डेट की जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च 'मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा' का बेस वर्जन है। अपकमिंग स्मार्टफोन में 3.6 इंच pOLED का एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलेगा, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED इंटरनल (मेन) डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में भी अल्ट्रा की तरह ही गूगल की जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर मिलेगा। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 55,000 रुपए हो सकती है। मोटोरोला रेजर 50: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन मोटोरोला ने पिछले महीने 4 जुलाई को 'मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा' स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए...
आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट आज रात 10:30 होगा। इवेंट का नाम 'इट्स ग्लोटाइम' है। आईफोन16 सीरीज में AI फीचर्स के साथ चार मॉडल्स- आईफोन16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन16 प्रो और आईफोन16 प्रो मैक्स पेश हो सकते हैं। कंपनी इसमें एपल वॉच सीरीज 10 और एयरपॉड्स भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल 10 सीरीज पहले के मुकाबले पतली हो सकती है। इसका डिस्प्ले भी बड़ा मिल सकता है। कंपनी इसमें लो-एंड एयरपॉड्स भी लॉन्च कर सकती है। आईफोन के डिस्प्ले साइज में हो सकता है बदलाव कई लीक्स के मुताबिक एपल, आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro मैक्स के डिस्प्ले साइज में बदलाव कर सकती है। आईफोन 16 Pro मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जबकि आईफोन16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। भारत में 2017 से बन रहे आईफोन एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है। भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा एपल एपल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर (फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन) भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है। 2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को लॉन्च किया था। इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें। पिछले साल पहली बार टाइप-C पोर्ट दिया था एपल ने पिछले साल 'वंडरलस्ट' इवेंट में आईफोन 15 सीरीज, एपल वॉच सीरीज 9 और एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च की थी। कंपनी ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया था। अभी तक इसमें लाइटनिंग पोर्ट मिलता था। यहां आइफोन 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए...
कोविड-19: वैज्ञानिकों की बड़ी सफलता, सभी वेरिएंट का मुकाबला करने के लिए एंटीबॉडी की खोज पूरी
शोधकर्ताओं ने एक एंटीबॉडी की खोज की है जो कोविड-19 का कारण बनने वाले कोरोना वायरस के सभी ज्ञात प्रकारों...
धरती पर कैसे पनपा पानी और जीवन? सोलर सिस्टम से भी पहले मौजूद था वो 'बाहुबली'
Asteroid Bennu: लंबे समय से वैज्ञानिक बिरादरी इस बात पर मंथन कर रही है कि धरती पर पानी कैसे बना, कहां से आया. इसके अलावा जीवन कहां से आया. इन सबके बीच क्षुद्रग्रह यानि कि एस्टेरॉयड बिन्नू को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.
मंगल ग्रह पर शहर बसाने की तैयारी, 10 लाख लोगों को भेजने का प्लान, जानें कैसे आप जा सकते हैं?
SpaceX Will Launch First Uncrewed Starships To Mars: एलन मस्क (elon musk) ने अपनी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के अगले प्लान को लेकर जो ऐलान किया है, उसके बाद मंगल ग्रह पर रहने की संभावना बढ़ गई है. आइए जानते हैं मंगल ग्रह पर कौन भेज रहा दस लाख लोगों को.
अमेरिकी कंपनी एपल 9 सितंबर को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करेगी। इसमें चार मॉडल्स- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हो सकते हैं। आईफोन के फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही उसके कैमरे के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती है। जहां एक ओर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरे देने पर फोकस रहता है। वहीं, आईफोन कम मेगापिक्सल वाले कैमरे देता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स से भी बेहतर फोटो खिचती है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर आईफोन के कैमरों में ऐसा क्या है जो कम मेगापिक्सल के बाद भी बेहतर फोटो और वीडियो शूट करता है? इसे समझने के लिए सबसे पहले कैमरे की बेसिक जानकारी... सभी स्मार्टफोन कैमरे तीन बेसिक पार्ट्स से बने होते हैं। पहला लेंस है जो लाइट को कैमरे में डायरेक्ट करता है। दूसरा सेंसर है जो लाइट के फोकस्ड फोटोन को इलेक्ट्रिक सिग्नल में परिवर्तित करता है। और तीसरा वह सॉफ्टवेयर है जो उन इलेक्ट्रिक सिग्नल्स को फोटो में बदलता है। बड़े सेंसर वाले कैमरे से लो-लाइट में अच्छी फोटो आती हैसेंसर क्वालिटी, साइज और लेंस टेक्नोलॉजी कैमरे के ओवरऑल परफॉर्मेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बड़े सेंसर ज्यादा लाइट कैप्चर कर सकते हैं, जिससे तस्वीर में बेहतर डिटेल्स कैप्चर होती है। 1/2.55 इंच, 1/1.7 इंच, 1 इंच आदि सेंसर साइज के माप होते हैं। बड़े सेंसर आमतौर पर बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस और शार्पनेस प्रोवाइड करते हैं। ज्यादा मेगापिक्सल्स बेहतर इमेज क्वालिटी की गारंटी नहीं ज्यादा मेगापिक्सल्स (MP) का मतलब अधिक डीटेल्स, लेकिन यह सबक्वालिटी और साइज के साथ भी जुड़ा होता है। ज्यादा मेगापिक्सल्स वाले कैमरे तस्वीरों में ज्यादा डिटेल्स कैप्चर कर सकते हैं, लेकिन हमेशा बेहतर इमेज क्वालिटी की गारंटी नहीं होती है। आईफोन का कैमरा एंड्रायड फोन से कैसे अलग होते है? आईफोन का कैमरा एंड्रायड फोन से कई तरीकों से अलग होता है। इसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी सहित अन्य चीजें शामिल हैं - अच्छा कैमरा फोन लेने से पहले इन 5 बातों के रखे ध्यान
क्या चांद का तूफान यही है.. जिसका पता चंद्रयान-3 के इल्सा ने लगाया, आखिर वैज्ञानिक क्यों हैरान?
Moon News: यह संयोग ही है कि चंद्रयान-3 के इल्सा उपकरण ने चांद पर अजीब हलचल के बारे में अपडेट दिया तो वैज्ञानिक बिरादरी उत्सुक हो गई. क्या इस घटना का कोई भी संबंध चांद पर हुई उस घटना से है जो पिछले दिनों नासा के एक यान ने 'चांद का तूफान' बताते हुए रिकॉर्ड की थी.
हुंडई मोटर इंडिया ने माइक्रो SUV एक्सटर के सनरूफ वाले सस्ते वैरिएंट S+ और S(O)+ लॉन्च किए हैं। S(O)+ वैरिएंट की कीमत 7.86 लाख रुपए और S+ वैरिएंट की कीमत 8.44 लाख रुपए रखी गई है। नए वैरिएंट आने से एक्सटर मैनुअल में सनरूफ फीचर 37,000 रुपए और AMT वर्जन में 46,000 रुपए सस्ता हो गया है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से 10.43 लाख रुपए के बीच है। दोनों वैरिएंट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। हुंडई ने S+ वैरिएंट को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और S(O)+ वैरिएंट को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। हुंडई के अनुसार, सब 4-मीटर माइक्रो SUV सेगमेंट के सभी वैरिएंट्स में 6 एयर बैग दिए गए हैं। इसका मुकाबला मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी कारों से है। 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हुंडई ने सेफ्टी में बेंचमार्क सेट करने के लिए एक्सटर में 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, इनमें से 26 सभी वैरिएंट्स में अवेलबल होंगे। TPMS (हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर शामिल हैं। कार में हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो हेडलैंप, चाइल्ड ISOFIX सीट, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। इसमें डुअल डैश कैम और हिंग्लिश वॉयस कमांड सपोर्ट करने वाली होम-टू-कार एलेक्सा के साथ 60+ ब्लू लिंक कनेक्टेड फीचर्स भी मिलते हैं। सेगमेंट फर्स्ट मोबाइल कनेक्टिंग डुअल डैश कैम हुंडई के अनुसार, माइक्रो SUV सेगमेंट में एक्सटर पहली कार है, जिसमें वॉयस कमांड के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल (फ्रंट और रियर) कैमरे के साथ डैशकैम दिया गया है। इसके साथ 2.31 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसे स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। डैशकैम फुल HD वीडियो रेजोल्यूशन को भी सपोर्ट करता है। यूजर्स फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से तस्वीरें ले सकते हैं। डैशकैम से मल्टीपल रिकॉर्डिंग के लिए ड्राइविंग (नॉर्मल), इवेंट (सेफ्टी) और वेकेशन (टाइम लैप्स) जैसे अलग-अलग रिकॉर्डिंग मोड्स मिलते हैं। हिंदी-अंग्रेजी कमांड के साथ होम टू कार एलेक्सा फीचर मिनी SUV सेगमेंट में एक्सटर पहली कार है, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी कमांड के साथ होम टू कार (H2C) एलेक्सा मिलते हैं। कार के अंदर कनेक्टेड फीचर्स सेफ्टी और सिक्योरिटी, रिमोट सर्विसेज, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और वॉयस असिस्टेंस से जुड़े हैं। एम्बेडेड वॉयस कमांड बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी काम करते हैं। ये कमांड हिंग्लिश में भी हो सकते हैं। इंटीरियर डिजाइन : 60+ फीचर्स के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीनएक्सटर का डैशबोर्ड ग्रैंड i10 नियोस और ऑरा में मिलने वाले डैशबोर्ड से मिलता-जुलता है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नीक वाले 60+ फीचर्स के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये यूनिट इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ आती है। इसे 10 लोकल और दो ग्लोबल लैंग्वेज में कस्टमाइज किया जा सकता है। स्क्रीन डिजिटल क्लस्टर ड्राइव स्टेटिक्स, पार्किंग डिस्टेंस, ओपेन डोर, सनरूफ ओपन और साथ ही सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर डिस्प्ले जैसी डिटेल्स शेयर करेगी। कार का इंटीरियर स्टाइलिश और काफी स्पेशियस है। इंटीरियर को स्पोर्टी फील देने के लिए सीटों को 'एक्सटर' ब्रांडिंग के साथ सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री से कवर किया गया है। एक्सटीरियर डिजाइन : एच-शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लाइट्सकार के डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो इसके फ्रंट में एच-शेप्ड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) दी गई हैं, जो पतली ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्टेड हैं। कंपनी ने कार में यूनीक डिजाइन वाली नई ग्रिल दी है। इस पर LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं। ये प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दो स्क्वायर शेप्ड केस में कवर हैं। फ्रंट फेस को स्किड प्लेट्स और 'EXTER' बैज से पूरा किया गया है। ब्लैक्ड-आउट व्हील आर्च में लगे डायमंड-कट अलॉय व्हील कार को स्पोर्टी लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल देखें तो कार में फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स और साइड बॉडी क्लैडिंग मिलती है। इसमें H-शेप्ड LED टेल लैंप्स और फंकी अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। एक्सटर में 6 सिंगल और तीन डुअल टोन कलर मिलेंगे। परफॉर्मेंस : E20 फ्यूल रेडी पेट्रोल इंजन हुंडई एक्सटर को पावर देने के लिए दो इंजन ऑप्शन हैं। पहला 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड कप्पा पेट्रोल इंजन, जो E20 फ्यूल रेडी होगा। यह 82bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन हुंडई की ग्रैंड i10 नियोस, i20 और ऑरा में दिया जाता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5MT) और स्मार्ट AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) का ऑप्शन मिलता है। दूसरा 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर बाय-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि कार पेट्रोल में 19.2 kmpl और सीएनजी में 27.1 kmpkg का माइलेज देती है।
हीरो मोटोकॉर्प कल यानी 7 सितंबर को भारतीय बाजार में डेस्टिनी 125 स्कूटर का फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले टू-व्हीलर मेकर कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीजर जारी किए हैं। टीजर के अनुसार, स्कूटर के LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और लंबी सीट मिलेगी। इसके अलावा अपकमिंग हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम में कई नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ स्टाइलिंग में भी सुधार देखने को मिलेगा। अपकमिंग डेस्टिनी 125 की एक्स-शोरूम कीमत 85,000 से 90,000 रुपए के बीच रखी जा सकती है। नया स्कूटर 125cc सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस जुपिटर 125 और होंडा एक्टिवा 125 को टक्कर देगा। डिजाइन : एच-शेप का LED DRL मिलेगाटीजर वीडियो में स्कूटर का फ्रंट लुक मौजूदा हीरो डेस्टिनी 125 से एकदम अलग नजर आ रहा है। साथ ही यह अब और भी स्टाइलिश और कफर्टेबल लग रहा है। इसमें सबसे बड़ा अपडेट एच-शेप का LED DRL है। 'फैमिली-स्कूटर' थीम को जारी रखते हुए डिजाइन फ्रेश लेकिन सरल और बॉक्सी है। अपकमिंग स्कूटर में एक लंबी सीट है, जिसमें एक इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट है। फ्रंट एप्रन में माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स भी हैं। टेल लाइट और रियर इंडिकेटर्स का डिजाइन काफी एडवांस्ड और अट्रेक्टिव है। अभी स्कूटर के वाइट कलर को ही दिखाया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। नए डेस्टिनी 125 में फ्रंट और रियर पैनल के साथ-साथ रियरव्यू मिरर सहित पूरे स्कूटर में ब्रास एक्सेंट दिए गए हैं। परफॉर्मेंस : अपडेटेड इंजन मिल सकता हैअपडेटेड डेस्टिनी 125 एक्सटेक में मौजूदा मॉडल से थोड़ा पावरफुल बनाया जा सकता है। ऐसे में इसके इंजन को अपडेट किया जा सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाला 124.6cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7000rpm पर 9bhp की पावर और 5500rpm पर 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ CVT यूनिट मिलेगी। इसके अलावा स्कूटर में एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलने की भी उम्मीद है और अलॉय व्हील नए हीरो जूम 110 की तरह नजर आते हैं। टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/SMS अलर्ट जैसे फीचर्स हार्डवेयर की बात करें तो स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनाशॉर्क्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील मौजूद है, जिनमें से फ्रंट व्हील पर डिस्क और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक मिलेगा। वहीं फीचर्स के मामले में स्कूटर में एडवांस्ड फीचर मिलेंगे। स्कूटर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/SMS अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
हीरो मोटोकॉर्प ने आज (6 सितंबर) भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी की टॉप सेलिंग बाइक अब डिस्क ब्रैक के साथ आएगी। हालांकि, पिछले व्हील पर ड्रम बेक्र ही मिलेंगे। स्प्लेंडर स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को नए ग्राफिक्स और मामूली कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने बाइक के डिजाइन, अन्य हार्डवेयर और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर चलती है। 3550 रुपए महंगी ही डिस्क ब्रेक वाली स्प्लेंडर प्लस एक्सटेकहीरो ने बाइक के डिस्क ब्रेक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 83,461 रुपए है, जो ड्रम ब्रेक वैरिएंट से 3550 रुपए ज्यादा है। ड्रम ब्रेक ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 79,911 रुपए है। डिस्क ब्रेक वैरिएंट में तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें ब्लैक स्पार्कलिंग ब्लू, ब्लैक टोर्नाडो ग्रे, और रेड ब्लैक कलर शामिल है। वहीं, ड्रम ब्रेक वैरिएंट में तीनों कलर के अलावा पियर्ल फेडलेस वाइट कलर का भी ऑप्शन मिलता है। बाइक का डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल से 1.6kg भारी है, जिसका कर्ब वेट 113.6kg है। भारत में बाइक का मुकाबला नई स्प्लेंडर प्लस का मुकाबला होंडा शाइन 100, बजाज CT 100, बजाज प्लेटिना और TVS रेडियन से है। स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक : परफॉर्मेंसस्प्लेंडर प्लस एक्सटेक में परफॉर्मेंस के लिए 97.2CC का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। ये पेट्रोल इंजन 8,000rpm पर 8.02 hp और 6,000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है और इसमें i3s तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ये एक आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम है, जिसमें बाइक खड़ी करने पर 5 सेकेंड में इंजन अपनेआप बंद हो जाता है और क्लच दबाते ही वापस चालू हो जाता है। इससे फ्यूल की खपत कम होती है। कंपनी का दावा है कि बाइक 73 kmpl का माइलेज देती है। इसमें 9.8 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक : ब्रेकिंग, सस्पेंशन और फीचर्सकंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए टॉप वैरिएंट में 240mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm के ड्रम ब्रेक मिलते हैं। वहीं, स्टैंडर्ड वैरिएंट में दोनों व्हील पर 130mm के ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाइक में 18-इंच व्हील्स के साथ 80-सेक्शन ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है। फीचर्स की बात करें तो बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो माइलेज की जानकारी दिखाता है। इसके अलावा इसमें साइड-स्टैंड इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और लो फ्यूल इंडिकेटर रीडआउट, कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट और बहुत कुछ मिलता है। बाइक में अब डेडिकेटेड स्विच के साथ हैजर्ड लाइट भी दी गई है।
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज (5 सितंबर) 3-सीरीज ग्रैन लिमोसिन सेडान का नया M स्पोर्ट प्रो ट्रिम लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो, इससे नीचे वाले M स्पोर्ट ट्रिम से 3 लाख रुपये महंगी है। कार को प्रीमियम फील देने के लिए इसमें एक्सटर्नल कॉस्मेटिक अपग्रेड और इंटिरियर में नए फीचर्स दिए गए हैं। BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन M स्पोर्ट प्रो: परफॉर्मेंसकार 2.0-लीटर का डीजल इंजन के साथ आता है, जो 190hp पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि 320Ld में डीजल इंजन 7.6 सेकंड में 0-100kph स्पीड पकड़ सकती है। कार 19.61kpl का माइलेज दे सकती है यानी एक लीटर फ्यूल में 19.6 किलोमीटर चलेगी। कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ थ्री-ड्राइव मोड - इको प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं। BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो: इंटीरियरअन्य फीचर्स के तौर पर कार में 12.3 इंच के डिस्प्ले, 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 16-स्पीकर हरमन कार्डन का सराउंडेड साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा के साथ इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स मिलते हैं। BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो: डिजाइन और कलर ऑप्शन नए M स्पोर्ट प्रो ट्रिम में ब्लैक-आउट किडनी ग्रिल, स्मोक्ड-आउट इफेक्ट के साथ अडैप्टिव LED हेडलाइट्स और ग्लॉस-ब्लैक रियर डिफ्यूजर दिया गया है। कार ADAS फीचर से लैस है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंट, लेन चेंज असिस्टेंट और रिमोट 3D व्यू के साथ पार्किंग असिस्टेंट प्लस जैसे फैसिलिटिज मिल जाते हैं। न्यू BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो चार कलर ऑप्शन- मिनरल व्हाइट, स्काईस्क्रैपर ग्रे, कार्बन ब्लैक और पोर्टिमाओ ब्लू में अवेलेबल है। एक्सक्लूसिव M हेडलाइनर एन्थ्रेसाइट अपहोल्स्ट्री स्टैण्डर्ड के तौर पर दी गई है। एम्बिएंट लाइटिंग के हिस्से के तौर पर आगे की सीटों के पीछे एक नई इल्यूमिनेटेड कंटूर स्ट्रिप भी दी गई है।
जर्मन ऑटोमेकर कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी लक्जरी SUV मर्सिडीज-मेबैक EQS 680 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2.25 करोड़ रुपए तय की है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। कार की डिजाइन अन्य EQS एसयूवी के जैसी है। इसमें बड़ी ग्रिल, कनेक्टेड LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 एसयूवी : इंटीरियर मर्सिडीज-बेंज EQS 680 एसयूवी के इंटीरियर में 15-स्पीकर वाला बर्मेस्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम, एक्टिव एंबिएंट लाइटिंग, नैप्पा लेदर सीट्स, पावर्ड कर्टेन, रियर सीट पर स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, जेस्टर कंट्रोल फीचर, चारों सीटों के लिए हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स, दो पैनोरमिक सनरूफ सहित अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, रियर एंटरटेन्मेंट स्क्रीन और शैम्पेन फ़्लूट ग्लासेस के साथ एक रेफ्रिजरेटर का ऑप्शन भी है। मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 एसयूवी: सेफ्टी फीचर्सइस लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV में सेफ्टी के लिए कई एड्वांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा, 11 एयरबैग्स, लेवल-2 ADAS, ABS, EBD और ट्रैक्शन कंट्रोल सहित अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए अलग-अलग ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें इको, स्पोर्ट, ऑफरोड, इंडिविजुअल और खास मायबाक मोड शामिल हैं। 4 सेकेंड में 100 की स्पीड हासिल कर सकती है कारमेबैक EQS 680 सिर्फ एक ही वेरीएंट में आती है, जो 107.8 kWh की बैटरी के साथ ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। इस पावरफुल सेटअप से यह ऑल-वील ड्राइव SUV 649bhp की पावर और 950Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे सिंगल चार्ज में 611 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड को सिर्फ 4 सेकेंड में पकड़ लेती है। 220kW फास्ट चार्जर से इसे 31 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
टेक कंपनी इन्फिनिक्स ने आज (गुरुवार, 5 सितंबर) लो-बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन 'इन्फिनिक्स हॉट 50 5G' लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट या सेल्फी कैमरा दिया गया है। इन्फिनिक्स ने दावा किया है कि हॉट 50 सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसमें IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। स्मार्टफोन दो रैम और सिंगल स्टोरेज वैरिएंट के साथ मिल रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। बायर्स इसे 9 सितंबर के कंपनी की वेबसाइड और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। कंपनी ने स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू के साथ लॉन्च किया है। इनफिनिक्स हॉट 50 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन इनफिनिक्स हॉट 50 5G: स्पेसिफिकेशन
मारुति सुजुकी अगले हफ्ते स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन पेश करेगी। इसकी कीमत की घोषणा 12 सितंबर को हो सकती है। स्विफ्ट सीएनजी लेटेस्ट जनरेशन की हैचबैक पर बेस्ड होगी जो इस साल मई में पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई थी। पेट्रोल वेरिएंट से 90,000 रुपए ज्यादा हो सकती है कीमतस्विफ्ट सीएनजी को कई ट्रिम में पेश किया जाएगा, हालांकि यह देखना होगा कि मारुति टॉप-स्पेक वेरिएंट पर सीएनजी ऑप्शन पेश करेगी या नहीं। स्विफ्ट CNG की कीमत पेट्रोल पावर्ड वेरिएंट की तुलना में 80,000 रुपए से 90,000 रुपए ज्यादा होने की उम्मीद है। स्विफ्ट सीएनजी 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर Z12E इंजन से पावर्ड होगी। यह पहली बार होगा कि इस इंजन को सीएनजी के साथ जोड़ा जाएगा। पाइपलाइन में और भी मारुति मॉडल हैं जो Z12E इंजन से पावर्ड होगी। इनके CNG वर्जन भी आएंगे। 9 मई को लॉन्च हुआ था स्विफ्ट का पेट्रोल मॉडल मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल को 9 मई को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट MT ट्रांसमिशन के साथ 24.8kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ 25.7kmpl का माइलेज मिलता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए रखी है, जो 9.64 लाख रुपए तक जाती है। इसमें वायरलेस चार्जर, मल्टी इंफॉर्मेशन स्क्रीन और सेफ्टी के लिए सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और तीन-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। 9 कलर ऑप्शन में मिलती है न्यू जनरेशन स्विफ्ट कंपनी ने न्यू जनरेशन स्विफ्ट को 6 वैरिएंट और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें 6 मोनो-टोन कलर के साथ तीन डुअल-टोन कलर का ऑप्शन मिलेगा। इसमें सिजलिंग रेड, लस्टर ब्लू, नोवेल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट मोनो-टोन कलर शामिल हैं। डुअल टोन में स्विफ्ट मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ लस्टर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट मिलेगा। नोवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू नए कलर हैं। नई स्विफ्ट में जेड-सीरीज का पेट्रोल इंजन सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन में किया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाले K12 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी तुलना में पिछला मॉडल 90hp और 113Nm जनरेट करता था, जो 8hp और 1Nm से कम था। नई स्विफ्ट में ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। मारुति की कुल बिक्री का 34% CNG मॉडल से आता हैस्विफ्ट सीएनजी के साथ, मारुति अपनी सेल्स बढाना चाहती है। वर्तमान में इसकी कुल बिक्री का 34% सीएनजी मॉडल से आता है। मारुति के सीएनजी मॉडलों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 37% बढ़ी है। CNG कारों और SUV सेल्स का 73% हिस्सा मारुति के पासमारुति के पास वर्तमान में भारत में बेची जाने वाली कुल सीएनजी कारों और एसयूवी का 73% हिस्सा है। मारुति सुजुकी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025 में 6 लाख से अधिक सीएनजी वाहन बेचने का है, जो वित्त वर्ष 2024 में पूरे बाजार की सीएनजी बिक्री के बराबर होगा।
कल की बड़ी खबर सोने-चांदी के दाम में गिरावट से जुड़ी रही। 4 सितंबर को इनकी कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद सोना 199 रुपए/10 ग्राम और चांदी 941 रुपए/किलो सस्ती हो गई है। जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने 3 सितंबर को भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक जावा 42 का स्पोर्टी वर्जन 'जावा 42 FJ 350' लॉन्च किया। बाइक को नई स्टाइल और पावरफुल इंजन के साथ पेश किया गया है। वहीं, पिछले चार साल में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वैल्यूएशन में गिरावट दर्ज की गई है। लीग की वैल्यू एक साल में 10.6% गिरी है। 2023 में IPL की कुल वैल्यू 92.5 हजार करोड़ रुपए थी। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. सोना-चांदी में लगातार चौथे दिन गिरावट: चांदी ₹941 फिसलकर ₹81,337 प्रति किलो पर आई, सोने का भाव ₹199 गिरकर ₹71,295 हुआ सोने-चांदी की कीमतों में कल यानी 4 सितंबर को लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 199 रुपए गिरकर 71,295 रुपए पर आ गया। वहीं चांदी 941 रुपए गिरकर 81,337 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे पहले मंगलवार को चांदी 82,278 रुपए प्रति किलो पर थी। इस साल सोना मई में 74,222 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब बने शाहरुख खान: 92 करोड़ रुपए टैक्स भरा, टॉप-5 में अमिताभ-सलमान भी शामिल; अक्षय कुमार टॉप-20 से बाहर फॉर्च्यून इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान टॉप पर हैं। शाहरुख ने सालाना 92 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया है। किंग खान के बाद इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय हैं। उन्होंने 80 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया है। इस लिस्ट के टॉप-5 में अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल हैं। हालांकि आमिर खान इस लिस्ट में करीना कपूर और कपिल शर्मा से भी पीछे है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. जावा की नई बाइक 42 FJ, शुरुआती कीमत ₹1.99 लाख: डुअल-चैनल ABS, 5 कलर ऑप्शन, 6 वैरिएंट; रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने आज (3 सितंबर) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक जावा 42 का स्पोर्टी वर्जन 'जावा 42 FJ 350' लॉन्च कर दिया है। बाइक को नई स्टाइल और पावरफुल इंजन के साथ पेश किया गया है। इस लेटेस्ट बाइक में LED हेडलैंप, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल ABS के साथ एक असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा रेट्रो लुक वाली बाइक के डिजाइन में कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. IPL के वैल्यूएशन में 10.6% की गिरावट: 92.5 हजार करोड़ से गिरकर 82.7 हजार करोड़ हुई वैल्यू, विमेंस लीग में सुधार पिछले चार साल में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वैल्यूएशन में गिरावट दर्ज की गई है। लीग की वैल्यू एक साल में 10.6% गिरी है। 2023 में IPL की कुल वैल्यू 92.5 हजार करोड़ रुपए थी। 2024 में यह 82.7 हजार करोड़ रुपए रह गई है। फ्रेंचाइजी की वैल्यूएशन रैंकिंग में मुंबई इंडियंस टॉप पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा स्थान मिला है। यह जानकारी वैल्यूएशन सर्विस प्रोवाइडर फर्म डी एंड पी एडवाइजरी की स्टडी से सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. ECOS मोबिलिटी का शेयर 32% चढ़कर ₹441 पर पहुंचा: इसका इश्यू प्राइस ₹334 था, एम्प्लॉई ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रोवाइड कराने का काम करती है कंपनी ECOS इंडिया मोबिलिटी का शेयर कल (4 सितंबर) 16.77% के प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ। NSE पर इसका शेयर 390 रुपए में लिस्ट हुआ। वहीं BSE पर ये 391.30 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के इसके शेयर और तेजी देखने को मिली, और ये 107.05 रुपए (32.05%) बढ़कर 441.05 रुपए पर बंद हुआ। इसका इश्यू प्राइस 334 रुपए था। इसका IPO 28 से 30 अगस्त तक खुला था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. सेंसेक्स 202 अंक गिरकर 82,352 पर बंद:निफ्टी भी 81 अंक फिसला, विप्रो का शेयर 3% से ज्यादा टूटा कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बुधवार, 4 सितंबर को शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 202 अंक की गिरावट के साथ 82,352 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर्स में गिरावट और 11 में तेजी रही। वहीं निफ्टी में भी 81 अंक की गिरावट रही। ये 25,198 के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान IT और एनर्जी शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही। विप्रो का शेयर 3.06% और कोल इंडिया का शेयर 2.81% टूटा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... अब आप अपने जरूरत की खबर भी पढ़ लिजिए... भीम एप में प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन आएगा: इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड ने इसके लिए की पार्टनरशिप, CC एवेन्यू पेमेंट गेटवे के जरिए मिलेगी सर्विस फिनटेक कंपनी इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड ने भीम एप के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके बाद अब यूजर्स सीधे प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने प्रीपेड मोबाइल को रिचार्ज कर सकेंगे। अभी भीम एप में पोस्ट-पेड बिल पेमेंट सहित अन्य ऑप्शन मौजूद है, लेकिन प्रीपेड रिजार्ज का ऑप्शन मौजूद नहीं है। प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज का फीचर आने पर भीम एप के यूजर्स को किसी अन्य प्लेटफार्म पर इसके लिए निर्भर नहीं होना होगा। यह फीचर इन्फीबीम के यूटिलिटी पेमेंट प्लेटफार्म बिलएवेन्यू के जरिए ऑपरेट होगा, जिसमें CC एवेन्यू पेमेंट गेटवे को भीम एप में इंटीग्रेट किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 9 सितंबर को भारतीय बाजार में 'मोटोरोला रेजर 50' फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन को टीज करते हुए लॉन्च डेट की जानकारी दी है। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च 'मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा' का बेस वर्जन है। अपकमिंग स्मार्टफोन में 3.6 इंच pOLED का एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलेगा, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED इंटरनल (मेन) डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में भी अल्ट्रा की तरह ही गूगल की जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर मिलेगा। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 55,000 रुपए हो सकती है। मोटोरोला रेजर 50: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन मोटोरोला ने पिछले महीने 4 जुलाई को 'मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा' स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए...
टू-व्हीलर मेकर कंपनी जावा येजदी मोटरसाइकिल आज (3 सितंबर) अपनी सबसे पॉपुलर बाइक जावा 42 का स्पोर्टी वर्जन भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया था, जिसमें बाइक के रियर डिजाइन का खुलासा किया गया था। जावा 42 के नए वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 2.10 से 2.20 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा, जिसकी कीमत 1.99-2.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। डिजाइन : नेकेड लुक मिलेगाबाइक के डिजाइन की बात करें तो साइड या स्प्लिट ग्रैब रेल, ट्विन एंगुलर एग्जॉस्ट पाइप और ट्विन रियर सस्पेंशन के साथ बाइक नेकेड लुक के साथ आएगी। इसमें Jawa स्टिकर और एलॉय व्हील्स से सजा एक स्लीक टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक मिलेगा। फुट पेग्स की पोजिशनिंग से पता चलता है कि यह राइडिंग स्टांस में सीधे बैठने से ज्यादा स्पोर्टी फील देती है। इसके अलावा जावा इसमें एक नई डिजाइन की गई सीट पेश करेगी। जावा 42 : हार्डवेयर और फीचरनई जावा 42 एक नए फ्रेम पर बेस्ड हो सकती है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसमें ट्विन फ्रंट फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर दिए जा सकते हैं। बाइक में स्पोक और अलॉय व्हील दोनों का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील पर डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रैक देखने को मिल सकते हैं। फीचर की बात करें नई जावा 42 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंडिकेटर्स सहित सभी LED लाइटिंग मिलेगी। परफॉरमेंस : ज्यादा पावरफुल इंजन मिलेगाजावा 42 का नया वर्जन मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल होगा। उम्मीद है कि यह बाइक 334cc के सिंगल-सिलेंडर, DOHC 4V लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगी। ये इंजन 30hp की मैक्सिमम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है।
टाटा मोटर्स ने आज यानी, 2 सिंतबर को कर्व के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट को लॉन्च किया। एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपए है। जबकि डीजल वर्जन की कीमत 11.5 लाख रुपए से शुरू होती है। कर्व को कुल आठ वेरिएंट में पेश किया गया है। इससे पहले 7 अगस्त को टाटा ने कूपे SUV 'कर्व' के इलेक्ट्रिक वर्जन को 17.49 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। ये भारत की पहली कार है, जिसमें इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। ये भारत की पहली कूपे SUV भी है। इस एसयूवी-कूपे की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी 12 सितंबर, 2024 से शुरू होगी। कर्व का मुकाबला नई सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे-एसयूवी के साथ हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइडर, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और स्कोडा कुशाक जैसी मिड साइज SUVs के साथ होगा। टाटा कर्व: पावरट्रेननए एटलस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, कर्व तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है: 120hp, 170Nm, 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल मिल, 118hp, 1.5-लीटर डीजल यूनिट और टाटा का नया 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो- पेट्रोल 'हाइपरियन' इंजन। टाटा कर्व: फीचर्सकर्व का केबिन नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी से लिया गया है, डुअल-टोन बरगंडी और ब्लैक थीम जैसे कुछ बदलावों को छोड़कर। डैशबोर्ड डिज़ाइन और सेंटर कंसोल समान हैं, जबकि चार-स्पोक स्टीयरिंग हैरियर और सफारी से है। इसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ सेगमेंट-फर्स्ट पावर्ड टेलगेट, 18-इंच अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, रिक्लाइनिंग रियर सीट और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट है। टाटा कर्व: सेफ्टीकर्व में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, ESC, फोर व्हील डिस्क ब्रेक, TPMS, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं।
ऑटोमोबाईल कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त 2024 में रिकॉर्ड 1,81,782 गाड़ियां बेची हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इसमें 4% की कमी आई है। कंपनी ने अगस्त 2023 में 1,89,082 गाड़ियां बेची थी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में पिछले साल के 1,56,114 व्हीकल के मुकाबले 1,43,075 व्हीकल की सेल की। सालाना आधार पर इसमें भी 8% की कमी आई है। हाल ही में देश की कई कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतों में 3% की बढ़ोतरी की थी। टाटा मोटर्स के गाड़ियों की सेल 8% कम हुई वहीं, टाटा मोटर्स ने अगस्त 2024 में होलसेल मार्केट में 71,693 गाड़ियां बेची हैं। सालाना आधार पर इसमें 8% से ज्यादा की कमी आई है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 78,010 गड़ियों की सेल की थी। अगस्त में टाटा मोटर्स ने डोमेस्टिक मार्केट में 70,006 गाड़ियां बेची जबकि 1687 व्हीकल्स एक्सपोर्ट के जरिए विदेशों में बेचा। कंपनी ने इस दौरान डोमेस्टिक मार्केट में 25,864 कॉमर्शियल गाड़ियां बेची पिछले साल के मुकाबले इसमें 16% की कमी आई। अगस्त में टाटा ने टोटल 71,693 गाड़ियां बेची अल्काजार मॉडल लॉन्च करेगी हुंडई मोटर्सहुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड (HMIL) के गाड़ियों की सेल में भी 8% की कई देखी गई है। कंपनी ने अगस्त 2024 में 49,525 गड़ियां बेची जबकि पिछले साल इसी महीने में हुंडई की 53,830 गाड़ियां बिकी थीं। कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर तरुण गर्ग ने बताया कि क्रेट, वेन्यू और एक्सटर जैसी मॉड्ल्स ने कंपनी की टोटल सेल में 66.8% का योगदान किया। तरुण ने बताया कि कंपनी जल्द ही अल्काजार को लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल 16% बढ़ीडोमेस्टिक मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा की पैसेंजर व्हीकल पिछले महीने (अगस्त 2024) 16% बढ़कर 43,277 हो गई। पिछले साल अगस्त में यह 37,270 थी। MM लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा ने कहा, 'थार रॉक्स के साथ, हम अगले 3 से 5 साल के भीतर थार फ्रैंचाइज को वॉल्यूम के हिसाब से नंबर 1 SUV फ्रैंचाइज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।' टोयोटा किर्लोस्कर की सेल 35% बढ़ीटोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने 30,879 गाड़ियां बेची हैं। सालाना आधार पर इसमें 35% की बढ़ोतरी हुई है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट सबरी मनोहर के के मुताबिक, SUV और MPV कंपनी की बिक्री टोटल सेल में बड़ा योगदान कर रहें हैं। मनोहर ने कहा, 'दिलचस्प बात यह है कि यह टेंडेंसी केवल बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि टियर-2 और टियर-3 मार्केट तक भी फैली हुई है।' यह खबर भी पढ़ें... FY24 में 2.45 करोड़ से ज्यादा गाड़ियां बिकीं: मारुति ने सबसे ज्यादा 16 लाख कारें बेचीं, टू-व्हीलर्स में हीरो मोटोकॉर्प टॉप पर फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन यानी FADA ने फाइनेंशियल ईयर 2024 और मार्च 2024 में बिकने वाली गाड़ियों की रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, FY24 में कुल 2 करोड़ 45 लाख 30 हजार 334 गाड़ियां बिकीं हैं, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर से 10.29% ज्यादा है। FY23 में 2 करोड़ 22 लाख 41हजार 361 गाड़ियां बिकीं थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
रॉयल एनफील्ड ने आज (1 सितंबर) अपनी टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के 2024 मॉडल के प्राइस रिवील कर दिए हैं। कंपनी ने अपडेटेड मॉडल को 12 अगस्त को अनवील किया था। इसमें नए कलर ऑप्शन और फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा बाइक के बॉडीवर्क और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पांच वैरिएंट में आती है। इसमें हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और क्रोम शामिल है। कंपनी ने बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,99,500 रुपए से शुरू होती है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 2,30,000 रुपए तक जाती है। भारत में इसका मुकाबला जावा 350, जावा 42 बेनेली इम्पीरियल 400, होंडा H'ness 350 से रहेगा। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बुकिंग और टेस्ट राइड शुरू कर दी गई है। क्लासिक 350 : वैरिएंट वाइस प्राइसन न्यू जनरेशन क्लासिक 350 में अब नया LED लाइटिंग सेटअपन्यू जनरेशन क्लासिक 350 अब कंट्रास्ट क्रोम के साथ डार्क ग्रीन, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सेंड और ब्लैक एंड ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके अलावा बड़े अपडेट में एक नया लाइटिंग सेटअप है, जिसमें हेडलाइट और टेल लैंप दोनों के लिए LED यूनिट दी गई हैं। मौजूदा मॉडल हैलोजन यूनिट के साथ आता है। मोटरसाइकिल में एक नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। अन्य मॉडल की तरह रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 के साथ सभी एक्सेसरीज और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेगा। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : इंजन और हार्डवेयररॉयल एनफील्ड ने अपडेटेड क्लासिक 350 में 349cc का J-सीरीज सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6100rpm पर 20 hp की पावर और 4000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन सेटअप रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 और हंटर 350 में भी मिलता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : हार्डवेयरमोटरसाइकिल 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील पर चलती है। इसके कुछ वैरिएंट में अलॉय व्हील भी मिलते हैं। कंफर्ट राइडिंग के लिए मोटरसाइकिल के फ्रंट में 41mm के टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर यूनिट दी गई है। वहीं, ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के मिड और टॉप वैरिएंट में डुअल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। बेस वैरिएंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन चेतक ब्लू 3202 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक स्कूटर 137km चल सकता है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है। अन्य वैरिएंट की तरह टैकपैक पैकेज के लिए अतिरिक्त दाम देने होंगे। नए चेतक ब्लू 3202 की कीमत अर्बन वैरिएंट से 8000 रुपए कम और प्रीमियम ट्रिम के बराबर है। कंपनी ने इसकी बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू कर दी है। आप इसे 2000 रुपए की टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। यह एथर रिज्टा, ओला S1 प्रो और TVS i-क्यूब को टक्कर देगा। आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद सकते हैं। बजाज चेतक ब्लू 3202 : डिजाइन और कलर ऑप्शनइलेक्ट्रिक स्कूटर का 3202 एडिशन 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट, इंडिगो मेटैलिक और मैट कोर्स ग्रे कलर शामिल है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये पहले की तरह स्टील बॉडी के साथ आती है। इसमें में लंबी सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रैक, अलॉय व्हील, LED DRL's के साथ LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है। बजाज चेतक 2901 में अर्बन वैरिएंट की तरह आगे ट्रेलिंग लिंक सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं। हिल-होल्ड कंट्रोल और फॉलो मी होम लाइट जैसे फीचर मिलेंगेफीचर्स की बात करें तो ईवी में ऐप कनेक्टिविटी ऑप्शन, OTA अपडेट और एक USB चार्जिंग पोर्ट शामिल किया गया है। टैकपैक पैकेज चुनने पर स्पोर्ट और क्रॉल मोड मिलेगा, जिसके साथ हिल-होल्ड असिस्ट और रोल-ओवर डिटेक्शन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले, फॉलो मी होम लाइट रिवर्स फंक्शन और स्मार्ट-की के साथ इको-राइडिंग मोड जैसे फंक्शन स्टैंडर्ड मिलेंगे। फुल चार्ज पर 137km की रेंज और टॉप स्पीड 73kmphचेतक ब्लू 3202 स्पेशल एडिशन में प्रीमियम वैरिएंट की तरह 3.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, लेकिन इसके बैटरी में नई तकनीक वाले सेल होने से फुल चार्ज पर रेंज 126 किलोमीटर से बढ़कर 137 किलोमीटर हो गई है। इसे चार्ज होने में 5 घंटा 30 मिनट का समय लगता है। यह मौजूदा प्रीमियम मॉडल की 127 किलोमीटर की रेंज से ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73kmph है।
लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी इंडिया ने मल्टीस्ट्राडा V4 RS को भारत में लॉन्च कर दिया है। डुकाटी के मल्टीस्ट्राडा रेंज में यह ब्रांड की अब तक की सबसे मंहगी और पावरफुल बाइक है। साथ ही बाइक का यह मॉडल सबसे ज्यादा स्पोर्टी भी है। कंपनी ने ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल में कॉर्नरिंग ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर दिए हैं। कंपनी ने ऑफ-रोडर बाइक की कीमत 38.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है, जो मल्टीस्ट्राडा V4 पाइक्स पीक से 6.92 लाख रुपए ज्यादा है। मल्टीस्ट्राडा V4 पाइक्स पीक की कीमत 31.48 लाख रुपए (दोनों एक्स-शोरूम दिल्ली) है। बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है, जल्द ही डिलिवरी भी की जाएगी। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS का मुकाबला बीएमडब्लू M 1000 XR से होगा।
टाटा मोटर्स ने अपने लॉन्चिंग इवेंट 'प्रवास 4.0' में अल्ट्रा EV 7M इलेक्ट्रिक बस को पेश किया है। टाटा अल्ट्रा EV 7M में 21 पैसेंजर के बैठने की जगह है और कंपनी का कहना है कि इसे भीड़-भाड़ वाले शहर की सड़कों और संकरी गलियों में चलने के लिए डिजाइन किया गया है। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रा EV 7M के अलावा अलग-अलग सेगमेंट में कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल की एक रेंज पेश की। इनमें टाटा मैग्ना ईवी, टाटा मैजिक बाय-फ्यूल, टाटा अल्ट्रा प्राइम सीएनजी, टाटा विंगर 9S, टाटा सिटीराइड प्राइम और टाटा एलपीओ 1822 शामिल हैं। 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी ई-बसटाटा अल्ट्रा EV 7M इलेक्ट्रिक बस में परफॉर्मेंस के लिए 213kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 200kWh की Li-ion बैटरी बैटरी मिलेगी। ये बैटरी IP67-रेटेड है। कंपनी का दावा है कि बस एक बार फुल चार्ज करने पर 160KM चलेगी। बस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे इसे सिर्फ 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। EBS और ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स फीचर्स की बात करें तो अल्ट्रा EV 7M में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक शामिल हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बस में बेहतर मॉनिटरिंग के लिए एक ऑटोमेटिक पैसेंजर काउंटर और एक एडवांस्ड इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) भी दिया गया है। भारत में टाटा की 2900 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चल रहींटाटा मोटर्स ने पूरे भारत में 2,900 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलाई हैं, जो 16 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं। टाटा मोटर्स देश में हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक के मामले में भी सबसे आगे है। कंपनी का फ्लीट एज प्लैटफॉर्म फ्लीट मैनेजमेंट, व्हीकल अपटाइम और सेफ्टी को बढ़ाने के लिए स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल करती है।
रॉयल एनफील्ड अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के 2024 मॉडल को कल (1 सितंबर) लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपडेटेड मॉडल को 12 अगस्त को अनवील किया था। अपडेटेड मोटरसाइकिल में नए कलर ऑप्शन और फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा बाइक के बॉडीवर्क और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है नई बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत 2 से 3 हजार रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 5 से 6 हजार रुपए बढ़ सकती है। मोटर साइकिल की कीमत 1.97 से 2.28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला जावा 350, जावा 42 बेनेली इम्पीरियल 400, होंडा H'ness 350 से रहेगा। न्यू जनरेशन क्लासिक 350 में अब नया LED लाइटिंग सेटअपन्यू जनरेशन क्लासिक 350 अब कंट्रास्ट क्रोम के साथ डार्क ग्रीन, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सेंड और ब्लैक एंड ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके अलावा बड़े अपडेट में एक नया लाइटिंग सेटअप है, जिसमें हेडलाइट और टेल लैंप दोनों के लिए LED यूनिट दी गई हैं। मौजूदा मॉडल हैलोजन यूनिट के साथ आता है। मोटरसाइकिल में एक नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। अन्य मॉडल की तरह रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 के साथ सभी एक्सेसरीज और कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेगा। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : इंजन और हार्डवेयररॉयल एनफील्ड ने अपडेटेड क्लासिक 350 में 349cc का J-सीरीज सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6100rpm पर 20 hp की पावर और 4000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन सेटअप रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 और हंटर 350 में भी मिलता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : हार्डवेयरमोटरसाइकिल 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील पर चलती है। इसके कुछ वैरिएंट में अलॉय व्हील भी मिलते हैं। कंफर्ट राइडिंग के लिए मोटरसाइकिल के फ्रंट में 41mm के टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर यूनिट दी गई है। वहीं, ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के मिड और टॉप वैरिएंट में डुअल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। बेस वैरिएंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
कारों को सेफ्टी रेटिंग देने वाली भारतीय एजेंसी भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) ने शुक्रवार (30 अगस्त) को कारों के लिए सेफ्टी रेटिंग स्टिकर लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य वाहन सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस स्टिकर को कार के मॉडल का क्रैश टेस्ट करने के बाद उसके बेजे जाने वाले मॉडलों पर लगाया जाएगा। इस स्टिकर पर एक QR कोड होगा, जिसे स्कैन करके ग्राहक सेफ्टी रेटिंग और फीचर्स के बारे में जान सकेंगे। क्रैश टेस्ट के बाद कंपनियों को स्टिकर भेजेगी कंपनीभारत NCAP उन ऑटोमोबाइल कंपनियों को QR कोड स्टिकर भेजेगा, जिनके वाहनों का क्रैश टेस्ट किया गया हो। इन स्टिकर में मैन्यूफैक्चरर का नाम, वाहन या मॉडल का नाम, क्रैश टेस्ट की तारीख और एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए सेफ्टी स्टार रेटिंग शामिल होगी। स्टिकर स्कैन करने से गाड़ी की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी। टाटा की गाड़ियों को मिले 5 स्टार सेफ्टी रेटिंगभारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) ने अब तक सिर्फ टाटा मोटर्स की गाड़ियों का क्रैश टेस्ट कर उनकी सेफ्टी रेटिंग जारी की है। इनमें कंपनी की टाटा सफारी, हैरियर, नेक्सन ईवी और पंच ईवी शामिल हैं। इन मॉडलों को एडल्ट और चाइल्ड पैसेंजर दोनों की सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई है। पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था क्रैश टेस्ट सेंटर केंद्रीय सड़क-परिवहन राज्यमंत्री नितिन गडकरी ने 22 अगस्त 2023 को दिल्ली में हुए इवेंट में BNCAP को लॉन्च किया था। इसके बाद 18 सितंबर, 2023 को पुणे के चाकन स्थित केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान (CIRT) में कमांड और कंट्रोल सेंटर की ओपनिंग की थी। क्रैश टेस्ट की प्रोसेस 1. टेस्ट के लिए इंसान जैसी 4 से 5 डमी को कार में बैठाया जाता है। बैक सीट पर बच्चे की डमी होती है, जो चाइल्ड ISOFIX एंकर सीट पर फिक्स की जाती है।2. गाड़ी को फिक्स्ड स्पीड पर ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर (हार्ड ऑब्जेक्ट) से टकराकर देखा जाता है कि गाड़ी और डमी को कितना नुकसान पहुंचा है। ये तीन तरीके से किया जाता है। 2. टेस्ट में देखा जाता है कि इम्पैक्ट के बाद डमी कितनी डैमेज हुई, एयरबैग और सेफ्टी फीचर्स ने काम किया या नहीं। इन सभी के आधार पर रेटिंग दी जाती है।
इटैलियन लग्जरी कार मेकर मासेराटी ने आज (30 अगस्त) भारतीय बाजार में सेकेंड जनरेशन सुपर स्पोर्ट्स कार मासेराटी ग्रैनटूरिज्मो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 3.5 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार से दौड़ सकती है। मासेराटी ने कार को दो वैरिएंट- मोडेना और ट्रोफियो में पेश किया है। मोडेना वैरिएंट की कीमत 2.72 करोड़ रुपए और टॉप वैरिएंट ट्रोफियो की कीमत 2.90 करोड़ रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, भारत) से है। भारत में ग्रैनटूरिस्मो का मुकाबला अन्य GT कारों जैसे BMW M8 कॉम्पिटिशन (2.44 करोड़ रुपए), फेरारी रोमा (3.76 करोड़ रुपए) और एस्टन मार्टिन DB12 (4.59 करोड़ रुपए) से है। कंपनी बताया कि कार के ऑल-इलेक्ट्रिक वैरिएंट ग्रैनटूरिस्मो फोल्गोर को अगले साल लॉन्च करेगी।
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने आज (29 अगस्त) भारतीय बाजार में मिडिलवेट स्पोर्ट बाइक ट्रायम्फ डेटोना 660 को लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम बाइक बनाने वाले ब्रिटिश ब्रांड ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपए रखी है। भारत में इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 650 (कीमत- ₹7.16 लाख) और अप्रिलिया RS 660 (कीमत- 17.74 लाख) से है। कंपनी ने बाइक को इस साल जनवरी में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था और हाल ही में इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। परफॉर्मेंस : स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 660cc का इंजनट्रायम्फ डेटोना 660 में परफॉर्मेंस के लिए 660cc का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 3-सिलेंडर 12 वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 11,250rpm पर 94hp की पावर और 8,250rpm पर 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रायम्फ ने यह भी बताया कि बाइक 3,150rpm पर 80% पीक टॉर्क बनाना शुरू कर देती है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। बाइक में 2 राइडिंग मोड- रेन और रोड के साथ 2-तरफा क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है। डिजाइन : पुराने मॉडल डेटन 675 से इंस्पायर्ड डिजाइनट्रायम्फ ने इस बाइक को भारत में पहले डेटन 675 के नाम से पेश किया था, लेकिन सख्त एमिशन नॉर्म्स की वजह से इसे बनाना बंद कर दिया था। अब इसे डेटोना 660 के रूप में पेश किया गया है। इसका फ्रंट फेसिया डिजाइन पुराने मॉडल 675 का अपडेटेड वर्जन है। 2024 ट्रायम्फ डेटोना 660 एक प्रीमियम बेलेंस्ड स्पोर्ट बाइक है, जिसे परफॉर्मेंस और कंफर्ट दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। इससे बाइक सिटी राइड और ट्रैक दोनों पर बेहतर एक्सपीरियंस देती है। डेटोना 660 को तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है। इसमें सैटिन ग्रेनाइट + सैटिन जेट ब्लैक, कार्निवाल रेड + सैफायर ब्लैक और स्नोडोनिया वाइट + सैफायर ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन शामिल है।
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी आज (29 अगस्त) 'रियलमी 13 5G' स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी पहले ही कंफॉर्म कर चुकी है। रियलमी 13 सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 13 5G और रियलमी 13+ 5G लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट मिलेगा जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। उन्हीं के आधार पर हम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं... रियलमी 13 5G, रियलमी 13+ 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन रियलमी 13 सीरीज : एक्सपेक्टेड प्राइसमीडिया रिपोर्ट की माने तो रियलमी 13 सीरीज को कंपनी चार स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 20,000 रुपए से शुरू हो सकती है। दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EVX का प्रोडक्शन मॉडल अगले साल 17 जनवरी से होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में करेगी। कंपनी इस साल के आखिर तक गुजरात प्लांट में इसका प्रोडक्शन शुरू करेगी। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक चलेगी। मारुति EVX इलक्ट्रिक SUV की कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। मारुति ने EVX का कॉन्सेप्ट वर्जन पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसके बाद इस कॉन्सेप्ट का डेवलप्ड वर्जन जापान मोबिलिटी एक्सपो 2023 में दिखाया गया था। इसका मुकाबला टाटा कर्व EV, एमजी ZS EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा। इसके अलावा इसे टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV400 EV से प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा। टेस्टिंग के दौरान दिख चुकी है इलेक्ट्रिक SUVहाल ही में इस इलेक्ट्रिक कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें जापान मोबिलिटी एक्सपो कॉन्सेप्ट वर्जन वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स नजर आए हैं। इसमें वाई शेप LED DRL के साथ क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और कनेक्टेड टेल लाइटें मिलेंगी। EVX के केबिन में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलेगी, जिसमें नई कारों की तरह डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन मिलेगी। फुल चार्ज पर 550km तक की ड्राइविंग रेंजपरफॉर्मेंस के लिए eVX में 60KWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 550km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। हालांकि, इस प्रोडक्शन मॉडल में करीब 400 किमी की रेंज वाला एक छोटा बैटरी पैक वेरिएंट भी मिल सकता है। वहीं, पावर के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। इलेक्ट्रिक कारें हमारी प्राथमिकता : भार्गव हाल ही में हुई मारुति सुजुकी की 43वीं AGM के बाद कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने बताया कि, 'मारुति सुजुकी के लाइन-अप में साल 2030 तक 6 इलेक्ट्रिक कारें होंगी, हालांकि हमारा इरादा अपनी कारों की पूरी रेंज को इलेक्ट्रिक में बदलने का नहीं है।' लो-कॉस्ट और छोटी कारें देश की जरूरत उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक कारें मारुति सुजुकी के लिए प्राथमिकता में हैं और सेगमेंट की पहली कार कुछ महीनों में प्रोडक्शन के लिए जाएगी। भार्गव ने कहा कि, 'छोटी कारों की मांग में किसी भी तरह की कमी से इस दिशा में रणनीति में कोई बदलाव नहीं आएगा। लो-कॉस्ट और छोटी कारें हमारे देश की जरूरत हैं।' ग्रामीण इलाकों में सेल्स सर्विस नेटवर्क मजबूत कर रहेउन्होंने कहा, 'हमारा विश्वास है कि कम लागत वाली छोटी कारें हमारी आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों के लिए जरूरी हैं। डिमांड में अस्थायी कमी से हमारी रणनीति में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हमें पूरा भरोसा है कि ग्रामीण बाजार फिर से उठ खड़ा होगा और कई स्कूटर चलाने वाले लोग छोटी कारों में अपग्रेड करना चाहेंगे। हम ग्रामीण इलाकों में सेल्स सर्विस नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं।'
कर्ज में डूबी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) को करीब 700 करोड़ रुपए का पेमेंट किया है। कंपनी ने यह पेमेंट अप्रैल-जून के लिए लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम के बकाया के रूप में किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। VI ने बताया कि फंड की कमी के चलते वोडाफोन-आइडिया बीते 7 से 8 तिमाही से अपने ड्यूज का पूरा भुगतान नहीं कर पा रही थी। हाल ही में जुटाए गए फंड के बाद, टेलिकॉम कंपनी ने अपने सभी तरह के बकाया और वेंडर पेमेंट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इक्विटी के जरिए लगभग 24,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं, जिसमें अप्रैल में फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) के माध्यम से जुटाए गए 18,000 करोड़ रुपए शामिल हैं। कंपनी पर अब 4,650 करोड़ रुपए का कर्जटेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के कर्ज में सुधार देखने को मिला है। जून तिमाही के अंत में कंपनी पर 4,650 करोड़ रुपए टोटल कर्ज था। एक साल पहले यह यह 9,200 करोड़ रुपए था। इसके अलावा, पिछले एक साल में बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन से टोटल बकाया लगभग आधी हो गई है। 25,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही VI30 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का कैश और बैंक बैलेंस 18,150 करोड़ रुपए है। VI अपने नेटवर्क एक्सपेंशन के लिए के लिए फंड जुटाने के लिए बैंकों के एक कॉन्सोर्टियम के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी 25,000 करोड़ रुपए जुटाने के साथ-साथ 10,000 करोड़ रुपए तक की अतिरिक्त नॉन-फंड बेस्ड फैसिलिटिज की तलाश कर रही है। पहली तिमाही में लॉस लेकिन पिछले साल से 18% कमवोडाफोन-आइडिया (VI) को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 6,432 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड लॉस हुआ। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 7,840 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। सालाना आधार पर VI के नुकसान में 17.96% की कमी आई रहा। अप्रैल-जून तिमाही में वोडाफोन-आइडिया का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.3% कम होकर 10,508.30 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10,655.50 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। वोडाफोन-आइडिया का ARPU 146 रुपए रहाअप्रैल-जून तिमाही के दौरान वोडाफोन-आइडिया का 'एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर' (ARPU) 4.5% बढ़कर 146 रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 139 रुपए रहा था। कंपनी ने 4 जुलाई से रिचार्ज की कीमतों में 25% तक बढ़ोतरी कर दी है।
आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल भारत में अगले साल मार्च तक 2 लाख डायरेक्ट जॉब देगी। इनमें से 70% जॉब महिलाओं के लिए होंगे। एपल और भारत में उसके सप्लायर्स ने ये आंकड़े केंद्र सरकार को दिए हैं। दरअसल, एपल प्रोडक्शन के मामले में चीन पर निर्भरता कम कर भारत पर फोकस करना चाहता है। एपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन (अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स) और पेगाट्रॉन ने भारत में पहले 80,872 लोगों को सीधी नौकरियां दी हुई हैं। इसके अलावा, टाटा ग्रुप, सैलकॉम्प, मदरसन, फॉक्सलिंक (तमिलनाडु), सनवोडा (उत्तर प्रदेश), एटीएल (हरियाणा) और जेबिल (महाराष्ट्र) जैसे सप्लायर्स ने मिलकर करीब 84,000 डायरेक्ट जॉब पैदा किए हैं। वेंडर्स और सप्लायर्स ने 2020 से अब तक 1.65 लाख नौकरियां दीं2020 में स्मार्टफोन PLI (प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव स्कीम) के बाद से एपल के वेंडर्स-सप्लायर्स ने भारत में 1.65 लाख सीधी नौकरियां पैदा की हैं। एपल भारत में अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी लगातार बढ़ा रही है। सरकार का अनुमान है कि इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में हर डायरेक्ट जॉब से तीन एक्स्ट्रा रोजगार पैदा होते हैं। इसका मतलब है कि एपल इकोसिस्टम से मार्च के अंत तक 5 से 6 लाख रोजागर पैदा हो सकते हैं। भारत में 2017 से बन रहे आईफोनएपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है। भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा एपलएपल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर (फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन) भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है। 2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को लॉन्च किया था। इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें। केवन पारेख होंगे एपल CFOभारतीय मूल के केवन पारेख एपल इंक के नए CFO (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) होंगे। पारेख अभी एपल में फाइनेंशियल प्लानिंग एंड एनालिसिस के वाइस प्रेसिडेंट हैं। वह 1 जनवरी, 2025 को पद संभालेंगे। ये खबर भी पढ़ें... एपल का 'इट्स ग्लोटाइम' इवेंट 9 सितंबर को: कंपनी आईफोन 16 सीरीज के 4 स्मार्टफोन्स, एपल वॉच और नई AI फीचर्स लॉन्च कर सकती है आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होगा। कंपनी ने इसके लिए ऑफिशियल इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है, जिसका टैगलाइन 'इट्स ग्लोटाइम' है। एपल इस इवेंट में आईफोन16 सीरीज में चार मॉडल्स- आईफोन16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन16 प्रो और आईफोन16 प्रो मैक्स पेश कर सकती है। हालांकि, इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बुधवार (28 अगस्त) को सुबह करीब 8:24 से करीब 9:00 बजे तक कई आउटेज की शिकायतें दर्ज की गई। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, भारत में कई यूजर्स को वेब और ऐप दोनों वर्जन पर X को एक्सेस करने और फीड रिफ्रेश करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। डाउनडिटेक्टर.इन, वेबसाइटों और ऑनलाइन सर्विसेज के रियल टाइम में आउटेज यानी समस्याओं को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है। इसके मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, नागपुर, कटक, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में सबसे ज्यादा लोगों ने समस्या रजिस्टर की है। इसके अलावा, पटना, लखनऊ, जयपुर समेत कई शहरों में लोगों ने आउटेज रिपोर्ट की है। 70% लोगों को ऐप कनेक्शन के चलते दिक्कतडाउनडिटेक्टर के मुताबिक, लगभग 70% लोगों को ऐप में समस्याएं हो रही हैं। वहीं 27% लोगों को वेब में एक्सेस करने में समस्याएं हो रही है और लगभग 3% ने बताया है कि उन्हें सर्वर कनेक्शन में दिक्कत हो रही है। X के 33 करोड़ से ज्यादा यूजरस्टैटिस्टा के अनुसार दुनियाभर में X के करीब 33 करोड़ यूजर्स हैं। अमेरिका में 9.5 करोड़ और भारत में इसके 2.7 करोड़ यूजर्स है। हर रोज करीब 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं। इसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने इसे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। आज के हिसाब से ये रकम करीब 3.6 लाख करोड़ रुपए होती है। इससे पहले 26 अप्रैल को हुआ था डाउन इससे पहले 26 अप्रैल को दोपहर 1.15 बजे डाउन हो गया था। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, भारत में कई यूजर्स को वेब और ऐप दोनों वर्जन पर X (पूर्व में ट्विटर) को एक्सेस करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा था।डाउनडिटेक्टर.इन, वेबसाइटों और ऑनलाइन सर्विसेज के रियल टाइम में आउटेज यानी समस्याओं को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है। पूरी खबर पढ़ें...
अगर आप पुरानी गाड़ी स्क्रैप करवाने के बाद नई गाड़ी खरीदते हैं तो आपको ऑटोमोबाइल कंपनियों की ओर से डिस्काउंट मिलेगा। कंपनियों ने 1.5% से 3.5% डिस्काउंट देने पर सहमति दे दी है। वहीं, कुछ टॉप लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर्स लगभग 25,000 रुपए की छूट पर सहमत हुए हैं। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ऑफिशियल प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। नितिन गडकरी आज (27 अगस्त) दिल्ली के भारत मंडपम में हुई SIAM के CEO डेलिगेशन की एक मीटिंग में गए थे। हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि किन कंपनियों ने इस तरह की छूट देने पर रजामंदी जताई है। गडकरी ने पोस्ट कर बताया कि, 'मेरे सुझाव पर कुछ पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स ने पुरानी गाड़ी की स्क्रैपिंग का वैध डिपॉजिट सर्टिफिकेट रखने वालों को छूट देने पर सहमति दी है। इससे हमारी सर्कुलर इकोनॉमी बनाने की कोशिशों को तेजी मिलेगी और ये सुनिश्चित हो पाएगा कि स्वच्छ, सुरक्षित और ज्यादा बेहतर गाड़ियां सड़कों पर पहुंचें।' सरकार प्रदूषण नियंत्रित करना चाहती है सरकार ने 2021 से नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के जरिए गाड़ियों के कबाड़ (व्हीकल स्क्रैप) को कम करने का बीड़ा उठाया है, ताकि पुरानी गाड़ियों को हटाकर प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। स्क्रैप कराने के दौरान भी व्हीकल की एक्स शोरूम प्राइस से 5-6% कीमत वाहन मालिक को मिलती है। इसके अलावा जो पॉलिसी में छूट है, वो तो है ही। अब मैन्युफैक्चरर्स की तरफ से भी डिस्काउंट दिया जाएगा, जो लोगों को नई गाड़ी लेने के लिए और ज्यादा मोटिवेट करेगा। रोड टैक्स में 25% तक की छूट मिलती हैET रिपोर्ट के मुताबिक, व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी 2021 के तहत कस्टमर्स पुरानी गाड़ी स्क्रैप कराने के बाद नई गाड़ी की कीमत या रोड टैक्स में 25% तक की छूट ले सकते हैं। बिहार, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में ये छूट दी जा रही है। कर्नाटक में रोड टैक्स में फिक्स छूट मिलती है। यहां 20 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत वाली गाड़ी पर 50,000 रुपए का डिस्काउंट मिलता है। वहीं, हरियाणा में गाड़ी की कीमत पर 10% या फिर स्क्रैप वैल्यू का 50%, जो भी कम हो उतना रिबेट मिलता है। अन्य राज्यों में भी इसी तरह छूट दी जा रही है। अब तक 1.2 लाख गाड़ियां स्क्रैप हुईंसरकार के प्रयासों के बावजूद कई कारणों से वाहनों की स्वैच्छिक स्क्रैपिंग में तेजी नहीं आई है। अब तक रजिस्टर्ड स्क्रैपिंग सेंटर्स पर करीब 1.2 लाख गाड़ियों को स्क्रैप किया जा चुका है और इनमें से करीब 61,000 सरकारी गाड़ियां 15 साल से पुरानी हैं। मार्च 2025 तक करीब 90,000 पुरानी सरकारी गाड़ियों को स्क्रैप करने का टारगेट है।
सोने और चांदी की कीमतों में बीते दिनों लगातार बढ़ोतरी के बाद आज (27 अगस्त) गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 280 रुपए घटकर 71,762 रुपए पर आ गया है। सोमवार को इसके दाम 72,042 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 229 रुपए घटकर 85,962 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले सोमवार को चांदी की कीमत 86,191 रुपए प्रति किलो थी। इस साल सोना अप्रैल में 73,302 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। वहीं, चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी। इस साल सोने में अब तक 8 हजार रुपए से ज्यादा की तेजीIBJA के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 8,410 रुपए बढ़ चुके हैं। वहीं, चांदी की कीमत 12,567 रुपए बढ़ चुकी है। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 71,762 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 85,962 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। 2030 तक 1.68 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है सोनाविघ्नहर्ता गोल्ड के चेयरमैन महेंद्र लुनिया के अनुसार 2030 तक सोने के दाम 1.68 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। सोने की कीमतों में उछाल के कारणों में भू-राजनीतिक तनाव से लेकर वैश्विक आर्थिक मंदी जैसे फैक्टर्स है। 4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान 1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदेंहमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। 2. कीमत क्रॉस चेक करेंसोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है। कैरेट के हिसाब से ऐसे चेक करें कीमतमान लीजिए 24 कैरेट सोने का दाम 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है। यानी एक ग्राम सोने की कीमत हुई 6000 रुपए। ऐसे में 1 कैरेट शुद्धता वाले 1 ग्राम सोने की कीमत हुई 6000/24 यानी 250 रुपए। अब मान लीजिए आपकी ज्वेलरी 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है तो 18x250 यानी इसकी कीमत 4,500 रुपए प्रति ग्राम हुई। अब आपकी ज्वेलरी जितने भी ग्राम की है उसमें 4,500 रुपए का गुणा करके सोने की सही कीमत निकाली जा सकती है।
JSW और MG मोटर इंडिया ने अपनी अपकमिंग क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) विंडसर का एक और टीजर जारी किया है। वीडियो में 15.6-इंच की ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले दिखाया गया है, जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी है। इसे ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें नेविगेशन के साथ इंटरटेनमेंट, गेमिंग और लर्निंग हब की सुविधा मिलेगी। JSW और MG की पार्टनरशिप में ये भारत में पहली कार होगी। कंपनी कार को भारत की पहली इलेक्ट्रिक CUV कह रही है। हाल ही में विंडसर की लॉन्च की तारीख (11 सितंबर) की घोषणा की गई थी। इसकी कीमत 20 लाख रुपए से कम हो सकती है। कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में इसे ZS EV के नीचे रखा जाएगा। MG की नई EV को कर्व ईवी, नेक्सन ईवी, XUV400 से कॉम्पिटिशन करना पड़ेगा। पैनोरमिक ग्लासरूफ से भी मिलेगा इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लासरूफ दिखाई गई है। इस ग्लास रूफ से केबिन में अच्छी खासी रोशनी अंदर आती है, जिससे केबिन काफी प्रीमियम नजर आता है। इसी तरह की ग्लासरूफ हुंडई प्रीमियम ईवी आयोनिक 5 में भी दी गई है। इससे पहले आए टीजर में कार को पानी, पहाड़ों और कच्चे रास्तों से गुजरते हुए दिखाया गया है, जो इसकी ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और परफॉर्मेंस को दिखाता है। सेगमेंट की पहली एयरो-लाउंज सीटों को भी दिखाया गया है। मतलब, कार कई लग्जरी फीचर के साथ भारतीय मार्केट में उतरने वाली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में कार को पानी, पहाड़ों और कच्चे रास्तों से गुजरते हुए दिखाया गया है, जो इसकी ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और परफॉर्मेंस को दिखाता है। सेगमेंट की पहली एयरो-लाउंज सीटों को भी दिखाया गया है। मतलब, कार कई लग्जरी फीचर के साथ भारतीय मार्केट में उतरने वाली है। विदेश में दो बैटरी पैक ऑप्शन में आती है, 460km तक की रेंजये कार इंडोनेशिया में वुलिंग क्लाउड ईवी नाम से बेची जाती है। इसके इंडियन वर्जन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसे क्लाउड ईवी वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है। क्लाउड ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है: यह फ्रंट-एक्सल-माउंटेड परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से पावर्ड है जो 134hp प्रोड्यूज करती है। ये ईवी 2,700 मिमी व्हीलबेस के साथ लगभग 4.3 मीटर लंबी है। यह MPV की तरह दिखाई देती है, लेकिन यह केवल 5-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध होगी। कंफर्ट फीचर्स : इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट दी जा सकती हैकंपनी इसे भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV कह रही है। कार में 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर मिल सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स : 6 एयरबैग के साथ ADAS मिल सकता हैकार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। विंडसर ईवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत एडोप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।
चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज (मंगलवार, 27 अगस्त) 'वीवो T3 प्रो 5G' स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले, 5,500mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा मिल रहा है। परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस किया है, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वीवो ने इसकी कीमत 21,999 रुपए रखी है। वीवो T3 प्रो 5G: प्राइस और स्पेसिफिकेशनवीवो T3 प्रो 5G को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसके बेस मॉडल यानी 8GB+128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपए और 8GB+256GB स्टोरेज वाले की कीमत 23,999 रुपए है। बायर्स इसे 3 सितंबर दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट अन्य रिटेल स्टोर्स और लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के खरीद सकेंगे। वीवो T3 प्रो दो कलर ऑप्शन- सैंडस्टोन ऑरेंज और एमरल्ड ग्रीन में अवेलेबल है। वीवो T3 प्रो 5G : स्पेसिफिकेशन
आइफोन बनाने वाली कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होगा। कंपनी ने इसके लिए ऑफिशियल इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है, जिसका टैगलाइन 'इट्स ग्लोटाइम' है। एपल इस इवेंट में आइफोन 16 सीरीज में चार मॉडल्स- आइफोन 16, आइफोन 16 प्लस, आइफोन 16 प्रो और आइफोन 16 प्रो मैक्स पेश कर सकती है। हालांकि, इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी कंपनी ने नहीं दिया है। भारतीय समय के अनुसार, यह इवेंट सोमवार, 9 सितंबर को रात 10:30 बजे शुरू होगा। कंपनी 2020 से एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो की स्ट्रीमिंग करती है, जिसमें वह आइफोन की नई सीरीज और अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है। डिस्प्ले साइज में हो सकता है बदलावकई लीक्स के मुताबिक एपल, आइफोन 16 Pro और आइफोन 16 Pro मैक्स के डिस्प्ले साइज में बदलाव कर सकती है। आइफोन 16 Pro मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जबकि आइफोन 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। आइफोन 16 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन आइफोन 16 प्लस : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन आइफोन 16 प्रो : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन आइफोन 16 प्रो : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन भारत में 2017 से बन रहे आईफोनएपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है। भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा एपलएपल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर (फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन) भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है। 2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को लॉन्च किया था। इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें। पिछले साल पहली बार टाइप-C पोर्ट दिया थाएपल ने पिछले साल 'वंडरलस्ट' इवेंट में आईफोन 15 सीरीज, एपल वॉच सीरीज 9 और एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च की थी। कंपनी ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया था। अभी तक इसमें लाइटनिंग पोर्ट मिलता था। यहां आइफोन 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए...
टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो भारतीय बाजार में जल्द ही एक और CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यही नहीं कंपनी अगले महीने एथेनॉल से चलने वाली बाइक और थ्री-व्हीलर पेश करने की प्लानिंग कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 में किफायती और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें अगले साल की शुरुआत में नया चेतक प्लेटफॉर्म आने की उम्मीद है। बजाज ने हाल ही में दुनिया की पहली CNG बाइक फ्रीडम 125 लॉन्च की थी। अब तक 2 हजार सीएनजी बाइक डिलीवर कींकंपनी के CEO राजीव बजाज ने CNBC-TV18 से बातचीत में बताया कि, कंपनी जल्द ही एक और सीएनजी मोटरसाइकिल पेश करेगी। हम इस त्योहारी सीजन तक 1 लाख क्लीन एनर्जी व्हीकल की मासिक बिक्री और प्रोडक्शन के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि, कंपनी को अगस्त में 8 से 9 हजार बजाज फ्रीडम 125 डिलीवर होने उम्मीद है और अगले साल जनवरी तक यह प्रति माह 40,000 तक पहुंच जाएगी। लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी 2000 CNG बाइक डिलीवर कर चुकी है। CNG बाइक पर GST घटाने की मांग कर रही कंपनीराजीव बजाज ने कहा कि, 'अगर इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% GST लगाया जा सकता है, तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि CNG गाड़ियों पर 28% टैक्स लगाया जाए।' उन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च को लेकर कहा कि, 'ICE फॉर्मेंट में स्कूटर्स की तुलना में बाइक्स को जो फायदा था, वह EV के साथ खत्म हो गया है। EV फॉर्मेट में स्कूटर, मोटरसाइकिल्स की तुलना में अधिक क्षमता रखते हैं। ये भी पढ़ें दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम-125 लॉन्च:पेट्रोल-CNG टैंक फुल कराने पर 330 KM चलने का दावा; कीमत 95,000 रुपए बजाज ऑटो ने शुक्रवार, 5 जुलाई को दुनिया की पहली CNG बाइक 'बजाज फ्रीडम 125' लॉन्च की। बाइक को चलाने के लिए दो फ्यूल ऑप्शन यानी, 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किलो का CNG टैंक है। दोनों को एक बार फुल कराने से 330 किमी का माइलेज मिलेगा। राइडर एक बटन से CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर स्विच कर सकता है। इसकी कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। डिलीवरी सबसे पहले महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। बाकी राज्यों में फेज वाइज मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हुंडई मोटर इंडिया ने अपकमिंग मिड साइज SUV अल्काजार फेसलिफ्ट के इंटीरियर को रिवील कर दिया है। हुंडई कार को 9 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे चार वैरिएंट -एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया जाएगा। SUV में लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे। कंपनी कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। आप इसे 25,000 रुपए टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कार की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार का मुकाबला महिंद्रा XUV700 थ्री रो वैरिएंट, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस से रहेगा। इंटीरियर : 10.25 इंच के डुअल डिस्प्ले मिलेंगेकेबिन में अल्काजार का डैशबोर्ड लेआउट क्रेटा की तरह दिया गया है। इसके सेंट्रल एसी वेंट्स अब पतले हैं और इन्हें टचस्क्रीन यूनिट के नीचे रखा गया है। साइड AC वेंट्स को होरिजोंटल शेप में रखा गया है। कार में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और डुअल-कैमरा डैश कैम सेटअप जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका सेंटर कंसोल भी हुंडई क्रेटा जैसा ही है। हुंडई ने फ्रंट पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर के अलावा 12वॉट पावर सॉकेट और USB पोर्ट दिए हैं। नई अल्कजार में नए टैन और ब्लू केबिन थीम के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। सेकेंड रो में फिक्स्ड सेंटर आर्मरेस्ट और दो कैप्टन सीटें (6 सीटर वर्जन में) और इंडिविजुअल आर्मरेस्ट दिया गया है। इसमें दोनों विंडो के लिए सनशेड, फोल्ड-आउट ट्रे और फ्लिप-आउट कप होल्डर हैं। सेकेंड रो पैसेंजर के लिए कैप्टन सीट के साथ विंग-शेप्ड हेडरेस्ट, रियर AC वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर और दो USB पोर्ट्स भी मिलेंगे। नई फोटो के अनुसार हुंडई अल्काजार में फ्रंट और सेकेंड रो की सीटों में वेंटिलेशन फंक्शन मिलेगा। इसमें को-ड्राइवर सीट को आगे खिसकाकर सेकेंड रो पैसेंजर के लिए ज्यादा लैगरूम बनाने के लिए बोस मोड (6 सीटर वर्जन में) भी दिया गया है। 7 सीटर वर्जन में तीसरी लाइन तक जाने के लिए सेकेंड रो सीट पर टंबल-डाउन फीचर मिलेगा। इसकी आगे वाली दोनों सीटें 8 पावर एडजस्टमेंट हैं, जबकि ड्राइवर सीट के लिए दो लेवल मेमोरी सेविंग फंक्शन हैं। एक्सटीरियर : नई स्प्लिट LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED DRL'sहुंडई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कार इमेजेस शेयर की हैं। नई अल्काजार की सबसे बड़ी खासियत इसका नया डिजाइन है, जो क्रेटा से इन्सपायर्ड है। SUV के फ्रंट में अब H-आकार के LED DRLs के साथ एक बोल्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो क्वाड-बीम LED हेडलाइट्स के साथ है। कार रियर में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसमें नए कनेक्टेड LED टेल लैंप, न्यू डिजाइन टेलगेट और स्किड प्लेट के साथ एक अपडेटेड बम्पर शामिल है। साइड में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक-पेंटेड व्हील आर्च और ऊपर रूफ रेल्स नजर आ रही हैं। परफॉर्मेंस : दो इंजन ऑप्शन मिलेंगेनई अल्काजार को हुंडई क्रेटा वाले इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 160hp की पावर और 253nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रासमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगेSUV में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे, जिसमें AQI डिस्प्ले वाला एयर प्यूरीफायर, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और सभी पंक्तियों के लिए वायरलेस चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। हाल ही में जारी हुए टीजर से कार में वॉयस कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, डुअल-जोन AC, पैडल शिफ्टर नजर आए हैं। सेफ्टी : लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगेहुंडई सुरक्षा के लिए अल्काजार के कुछ वैरिएंट में लेवल 2 ADAS पेश करेगी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), सराउंड-व्यू मॉनिटर, फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक सहित 19 सेफ्टी टेक्नीक शामिल होंगी।कुल मिलाकर कार में कुल 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, कार में 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलेंगे।
ऑटो मेकर्स कंपनियों को सभी कारों में पिछली सीट पर 'सीट बेल्ट रिमाइंडर' फीचर देना होगा। क्योंकि, देश में 1 अप्रैल, 2025 से बिकने वाली सभी कारों में 'रियर सीट बेल्ट अलार्म' लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने सड़क सुरक्षा से जुड़े इस नियम का नोटिफिकेशन कंपनियों को जारी कर दिया है। इससे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (NHAI) ने इस साल मार्च में ड्राफ्ट जारी किया था और नए नियम को लेकर आम लोगों से राय मांगी गई थी। 1 अप्रैल 2026 से बसों में भी सीट लगाना जरूरी होगाCNBC-AWAAZ की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 के बाद बनी सभी पैसेंजर कारों के लिए नियम लागू होगा। इसके लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम में बदलाव किया जाएगा। इसके तहत सीट बेल्ट, रेस्ट्रेंट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर का इस्तेमाल करना होगा। वहीं, 1 अप्रैल 2026 से बसों और अन्य भारी वाहनों में भी सेफ्टी सीट बेल्ट असेंबल करने का नियम लागू किया जाएगा। एक्सीडेंट में पैसेंजर को चोट लगने से बचाता सीट बेल्टसीट बेल्ट अलार्म जरूरी फीचर है। यह सेफ्टी फीचर कार में बैठने वाले पैसेंजर को सीट बेल्ट लगाने के लिए बीप की आवाज के साथ अलार्म बजता है और यह आवाज तब तक बंद नहीं होती जब तक पैसेंजर सीट बेल्ट न लगा ले। यह एक्सीडेंट के समय पैसेंजर को चोट लगने से बचाता है। नियम तोड़ने वालों पर 1000 रुपए का फाइनवर्तमान में ड्राइवर और फ्रंट सीट पर बैठे पैसेंजर और ड्राइवर के लिए इन-बिल्ट सीट बेल्ट रिमाइंडर अनिवार्य है। सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले पिछली सीट के पैसेंजर्स पर सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के नियम 138 (3) के तहत ₹1,000 का जुर्माना लगाया जाता है। ज्यादातर लोग इस नियम से या तो अनजान होते हैं, या इसे अनदेखा कर देते हैं। यहां तक कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी सीट बेल्ट नहीं लगाने पर पीछे की सीट पर बैठे पैसेंजर्स से शायद ही कभी जुर्माना वसूलते हैं। साइरस मिस्त्री की मौत के बाद एक्शन में आई थी सरकारइससे पहले मंत्रालय ने टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रोड एक्सीडेंट में मौत के बाद कारों में 3 सेफ्टी फीचर्स अनिवार्य करने के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें कार में कंपनी फिटेड सीट बेल्ट, सीट बेल्ट अलार्म और 6 एयरबैग दिए जाने का प्रस्ताव था। हालांकि, 6 एयरबैग का प्रस्ताव अमल में नहीं आया और अंततः पूरी अधिसूचना समाप्त हो गई। कार एक्सीडेंट में मिस्त्री के अलावा उनके दोस्त जहांगीर पंडोले (49) की मौत हो गई थी। साइरस और जहांगीर कार की पिछली सीट पर बैठे थे और दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। जबकि कार ड्राइव कर रहीं महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे।
टेस्ला चीफ इलॉन मस्क ने मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग पर इंस्टाग्राम पर बाल शोषण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा कि अगर सरकार टेलीग्राम CEO पावेल डुरोव की गिरफ्तारी को सही मानती है तो फिर जुकरबर्ग आजाद कैसे हैं? मस्क ने कहा कि इंस्टाग्राम पर बाल शोषण की बड़ी समस्या है। उन पर भी वैसे ही आरोप हैं जैसे डुरोव पर हैं; लेकिन अब तक जुकरबर्ग की गिरफ्तारी नहीं हुई है, क्योंकि वह सरकार के आगे झुक चुके हैं। वह उन्हें बैकडोर से जरूरी डेटा पहुंचाते हैं और बोलने की आजादी को सेंसर करते हैं। मस्क ने डुरोव की रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ इसी तरीके से चलता रहा तो फिर 2030 तक यूरोप में मीम शेयर करने पर भी फांसी दी जाने लगेगी। फरवरी में जुकरबर्ग ने माफी मांगी थीमस्क ने जुकरबर्ग के खिलाफ जिस बाल शोषण कांड का जिक्र किया है उसी सिलसिले में फरवरी में मेटा CEO ने अमेरिकी संसद में पीड़ित परिवारों से माफी मांगी थी। दरअसल मेटा पर अमेरिका में कई केस हुए हैं। इंस्टाग्राम पर आरोप हैं कि वह बच्चों के सुसाइड और शोषण को बढ़ावा दे रहा है। इसके अलावा कई राज्यों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साइकोलॉजिकल मैनिपुलेशन क्रिएट करने का आरोप लगाया है। इसकी वजह से बच्चों को इंस्टाग्राम और फेसबुक की आदत पड़ रही है। डुरोव दोषी हुए तो 20 साल जेल में रहना होगाइससे पहले डुरोव को शनिवार को पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। वे अपने प्राइवेट जेट से वहां पहुंचे थे। पावेल के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पावेल पर कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम रहने का आरोप है। इससे मैसेजिंग ऐप पर क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को बेरोकटोक जारी रखने की परमिशन मिली। कंटेंट मॉडरेशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से आपत्तिजनक या हानिकारक कंटेंट को देखने और उसे हटाने का प्रोसेस है। डुरोव आतंकवाद, ड्रग्स, धोखाधड़ी, मनी लॉन्डरिंग, चाइल्ड पोर्नोग्राफी समेत कई आरोपों को लेकर कोर्ट में पेश होंगे। डुरोव अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है। रूस में जन्मे ड्यूरोव ने अपने भाई के साथ मिलकर 2013 में टेलीग्राम की स्थापना की थी। सरकार उनसे रूसी जनता से जुड़ा डेटा मांग रही थी जिससे परेशान होकर उन्होंने 2014 में देश छोड़ दिया था। रूस से निकलने के बाद शुरुआती कुछ साल में डुरोव ने कई देशों में सफर किया। 2017 में उन्होंने दुबई में अपना हेडक्वार्टर स्थापित किया। रूस बोला- डुरोव को मदद मिलनी चाहिए।पेरिस स्थित रूसी दूतावास ने डुरोव की गिरफ्तारी के बाद फ्रांसीसी अधिकारियों पर मदद न करने का आरोप लगाया है। रूसी दूतावास ने कहा कि डुरोव के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए और उन्हें राजनयिक पहुंच हासिल होनी चाहिए। डुरोव की गिरफ्तारी की खबर पर पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदेवदेव ने कहा कि उन्होंने रूस से भागने के बाद ये गलत सोचा था कि उनका विदेशों में स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डुरोव को उन्होंने पहले भी कहा था कि यदि उन्होंने कानून का सहयोग नहीं किया तो उन्हें दूसरे देशों में भी समस्या आएगी। टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव फ्रांस में गिरफ्तार:क्रिमिनल कंटेंट रोकने में नाकाम होने का आरोप, कभी आतंकवादियों की पहली पसंद था ऐप इंस्टेंट मैसेजिंग और कम्युनिटी ऐप टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव को पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डुरोव अपने प्राइवेट जेट से वहां पहुंचे थे। पावेल के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... मेगा एंपायर- रूस से भागकर खड़ी की Telegram:कभी आतंकवादियों की पहली पसंद था; आज 95 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर 2013 में लॉन्च हुए टेलीग्राम को दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। भारत, इंडोनेशिया और रूस में सबसे ज्यादा टेलीग्राम इंस्टॉल हुए हैं। 2022 में रूस से जंग छिड़ने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश को संबोधित करने के लिए टेलीग्राम पर भरोसा किया था। ISIS जैसे आतंकवादी संगठनों के लिए भी टेलीग्राम पहली पसंद रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (MPCB) ने हाल ही में एक ट्वीट में जर्मन लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर मर्सिडीज बेंज के पुणे प्लांट में नियमों के उल्लंघन की बात कही। हालांकि, MPCB ने कुछ समय बाद अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। MPCB ने अपने इस ट्वीट में बोर्ड के चेयरमैन सिद्धेश कदम के लोगों के एक ग्रुप के साथ मर्सिडीज बेंज के पुणे प्लांट का दौरा करने की बात कही थी। इस ट्वीट में कदम की प्लांट का निरीक्षण करते हुए तीन तस्वीरें भी शेयर की गई थीं। MPCB का ट्वीट- पॉल्यूशन कंट्रोल गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रही कंपनीकदम की फोटोज के साथ ट्वीट में MPCB ने लिखा था, 'महत्वपूर्ण सूचना मर्सिडीज बेंज का असेंबली प्लांट गैर-अनुपालन यानी नियमों का उल्लंघन करता पाया गया। 23 अगस्त 2024 को MPCB के चेयरमैन सिद्धेश कदम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान, यह पता चला कि मर्सिडीज बेंज असेंबली प्लांट MPCB की पॉल्यूशन कंट्रोल गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रहा है।' MPCB से उल्लंघन के बारे में कोई नोटिस नहीं मिला: मर्सिडीज बेंजइस बीच, मर्सिडीज बेंज के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें MPCB चेयरमैन से उल्लंघन के बारे में कोई लिखित नोटिस या फॉर्मल रिक्वेस्ट नहीं मिली है। कंपनी ने कहा- प्रोडक्शन क्वालिटी में ग्लोबल स्टैंडर्ड्स का पालन करते हैंकंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'मर्सिडीज बेंज भारत में अपने ऑपरेशंस के 30वें साल में है। वहीं पुणे के चाकन में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अपने ऑपरेशन के 15वें साल में है, जो भारत में ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग में एक बेंचमार्क है। कंपनी प्रोडक्शन क्वालिटी में ग्लोबल स्टैंडर्ड्स का पालन करने, हाई एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी प्रैक्टिसेज को बनाए रखने, मैंडेटरी रेगुलेशन और रिक्वायरमेंट्स का अनुपालन करने को उच्च प्राथमिकता देती है। हम अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं और दस्तावेजों को प्रस्तुत करने और यदि आवश्यक हो तो कोई भी सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।' स्थानीय सांसद ने MPCB के ट्वीट डिलीट करने पर सवाल उठाएपुणे जिले के खेड़ तालुका में स्थित चाकन ऑटोमोटिव दिग्गजों का हब है। स्थानीय सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ने MPCB चेयरमैन की प्लांट विजिट और ट्वीट डिलीट करने को लेकर सवाल उठाए। सांसद ने कहा, 'इससे कई सवाल उठते हैं कि यह विजिट सीरियस थी या नहीं। चाकन में इंद्रायणी नदी में प्रदूषण का मामला अभी भी नहीं सुलझा है। हम MPCB की इस यात्रा के पीछे का उद्देश्य और बोर्ड के चेयरमैन द्वारा पता लगाए गए मुद्दों को जानना चाहेंगे।'
इंस्टेंट मैसेजिंग और कम्युनिटी ऐप टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव को शनिवार की शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डुरोव अपने प्राइवेट जेट से फ्रांस पहुंचे थे। टेलीग्राम पर कंटेट मॉडरेटर की कमी पर फ्रांस पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, मॉडरेटर की कमी की वजह से मैसेजिंग ऐप पर क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को बेरोकटोक जारी रखने की परमिशन मिली। इसी मामले में CEO डुरोव पर एक्शन लिया गया है। फिलहाल टेलीग्राम की ओर से मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फ्रांस के गृह मंत्रालय या पुलिस ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है। रूस के विदेश मंत्रालय ने सवाल किया है कि क्या पश्चिमी NGO (नॉन-गवर्नमेंटल ऑर्गनाइजेशन) डुरोव की रिहाई की मांग करेंगे। कभी ISIS के लिए बना पसंदीदा ऐपरिपोर्ट्स के मुताबिक 2015 के पेरिस हमलों के लिए ISIS ने अपनी बात पहुंचाने के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल किया था। इस पर पूछे गए सवाल के जवाब में पावेल ने कहा था कि 'मुझे लगता है कि गोपनीयता का अधिकार, आतंकवाद जैसी बुरी घटनाओं के प्रति हमारे डर से ज्यादा महत्वपूर्ण है।' अक्टूबर 2015 तक ISIS के चैनल पर 9 हजार तक फॉलोअर्स हो गए थे। नवंबर 2015 में टेलीग्राम ने ISIS के प्रचार प्रसार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 78 चैनलों को ब्लॉक कर दिया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देश को टेलीग्राम पर संबोधित किया थारूस के रहने वाले पावेल दुरोव और उनके भाई निकोलाई दुरोव ने 2013 में टेलीग्राम शुरू किया। लॉन्चिंग के 11 साल में इसे 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। भारत, इंडोनेशिया और रूस के लोगों ने इसे सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया है। 2022 में रूस के साथ संघर्ष के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश को संबोधित करने के लिए टेलीग्राम का ही इस्तेमाल किया था। टेलीग्राम से पहले एक कंपनी जिसे छोड़ना पड़ाबात 2006 की है। सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी से निकले पावेल दुरोव ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डिजाइन किया। जिसका नाम VKontakte रखा गया। इसे VK नाम से भी जाना जाता है। रूसी भाषा में इसका मतलब है 'इन-टच'। मूल रूप से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया यह प्लेटफॉर्म आम जनता के बीच में भी पॉपुलर हो गया। जिसके बाद पावेल के बड़े भाई निकोलाई दुरोव मुख्य तकनीकी अधिकारी के रूप में कंपनी से जुड़ गए। दिसंबर 2011 में रूस में संसदीय चुनाव के रिजल्ट घोषित हुए। सुरक्षा एजेंसी का मानना था कि प्रोटेस्टर्स कोऑर्डिनेट करने के लिए VK साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। मौजूदा सरकार और सुरक्षा एजेंसी ने कंपनी को अपोजीशन के नेताओं के पेज हटाने को कहा, लेकिन पावेल ने ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने एक डॉग की तस्वीर ट्वीट करते हुए जवाब दिया था। इसी बीच VK को Mail.ru कंपनी पूरी तरह खरीदना चाहती थी। 2013 में एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दावा किया गया कि पावेल अपनी मर्सिडीज से एक पुलिस अधिकारी के पैर को कुचल कर घटनास्थल से भाग गए। हालांकि पावेल ने सफाई देते हुए कहा कि गाड़ी वह नहीं चला रहे थे। कुछ ही समय बाद बाद पुलिस ने पावेल के घर और VK के ऑफिस पर छापा मारा। कुछ दिनों बाद यूनाइटेड कैपिटल पार्टनर्स ने VK की 48% इक्विटी खरीद ली। जनवरी 2014 में पावेल ने अपना बचा हुआ 12% शेयर Mail.ru को दिया और सीईओ के पद से इस्तीफे के बाद रूस छोड़ दिया। रूस छोड़ने के बाद उन्होंने शुगर इंडस्ट्री डायवर्सिफिकेशन फाउंडेशन को $250,000 का दान देकर सेंट किट्स और नेविस की नागरिकता ली। इसी के साथ स्विस बैंकों में $300 मिलियन नकद जमा किए। जासूसी से बचने के लिए हुई टेलीग्राम की शुरुआतVK कंपनी में चल रहे विवाद के दौरान ही पावेल ने टेलीग्राम तैयार कर लिया था। इसकी शुरुआत एक एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सिस्टम के रूप में हुई थी। इसकी स्थापना इसलिए की गई थी ताकि रूसी सुरक्षा एजेंसी की जासूसी के बिना वे आपस में बात कर सकें। टेलीग्राम 14 अगस्त 2013 को iOS और 20 अक्टूबर 2013 को एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया गया। इसके लिए फंड और इन्फ्रास्ट्रक्चर पावेल ने दिया था। पिछली कंपनी के शेयर बेचने पर जो पैसे मिले थे, सब कुछ टेलीग्राम में लगा दिया। उनके भाई निकोलाई ने कोडिंग पर ध्यान दिया। अक्टूबर 2013 तक ऐप पर 1 लाख डेली एक्टिव यूजर हो गए। मार्च 2014 तक टेलीग्राम पर 3.5 करोड़ मंथली और 1.5 करोड़ डेली एक्टिव यूजर हो गए। 2016 तक ऐप पर हर दिन 1500 करोड़ मैसेज का फ्लो होने लगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र है कि रूस से निकलने के बाद शुरुआती कुछ साल में पावेल ने अपने 15 एम्प्लॉई के साथ कई देशों में सफर किया। जिसके बाद 2017 में दुबई में अपना हेडक्वार्टर स्थापित किया। लिंक्डइन पर टेलीग्राम के ऑफिशियल पेज के मुताबिक कंपनी में आज भी 50 से कम एम्प्लॉइज है। टेलीग्राम और वॉट्सऐप के बीच वॉरजनवरी 2021 में वॉट्सऐप ने प्राइवेसी पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए यूजर से डेटा को अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करने की परमिशन मांगी। जिसके बाद प्राइवेसी को लेकर बहस छिड़ गई। जिसका फायदा टेलीग्राम को मिला। अगस्त 2021 तक टेलीग्राम के दुनियाभर में 100 करोड़ डाउनलोड हो गए। जून 2022 में टेलीग्राम ने 70 करोड़ मंथली यूजर के आंकड़े को पार किया। जुलाई 2023 से टेलीग्राम रूस में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। दिसंबर 2023 तक रूस में टेलीग्राम का 46.8% मार्केट शेयर था। प्रॉफिट नहीं बनाने के बावजूद सर्विस जारीकंपनी की लॉन्चिंग के लगभग 7 साल बाद यानी 2020 तक कंपनी कुछ भी प्रॉफिट नहीं बना पा रही थी। इसके बावजूद कंपनी ने अपनी सर्विस में कमी नहीं आने दी। कंपनी ने 2022 में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की। एक महीने के अंदर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले लिया। इसके बाद से कंपनी के रेवेन्यू में तेजी आई। कंपनी के फाउंडर पावेल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगले साल तक टेलीग्राम प्रॉफिटेबल हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ कंपनियों ने टेलीग्राम को खरीदने के लिए 25 हजार करोड़ रुपए तक का वैल्यूएशन लगाया था, लेकिन उन्होंने कंपनी बेचने से इनकार कर दिया। कंपनी का मौजूदा रेवेन्यू लगभग 600 करोड़ रुपए है।