डिजिटल समाचार स्रोत

MIT रिसर्चर्स ने अंतरिक्ष में खोजे कार्बन वाले बड़े-बड़े अणु, ब्रह्मांड में जीवन की शुरुआत से है इनका कनेक्शन

Carbon Molecules In Space: MIT रिसर्चर्स के नेतृत्व वाली टीम ने अंतरिक्ष में पायरीन के अणुओं का पता लगाया है. इस खोज से पता चलता है कि हमारे सौरमंडल को जन्म देने वाले ठंडे, काले गैस के बादल में जटिल कार्बनिक अणु मौजूद थे.

ज़ी न्यूज़ 25 Oct 2024 1:22 pm

Largest Prime Number: सबसे बड़ी अभाज्य संख्या कौन सी है? पुराना जवाब अब नहीं चलेगा, नई में 4 करोड़ से ज्यादा अंक

Biggest Prime Number In The World: गणित की दुनिया से एक रोचक खबर है. गणितज्ञों के एक समूह ने अब तक की सबसे बड़ी अभाज्य संख्या (Largest Prime Number) की गणना करके दिखाया है.

ज़ी न्यूज़ 25 Oct 2024 11:47 am

आकाशगंगा के केंद्र में देखी गईं अब तक की सबसे शक्तिशाली गामा किरणें, वैज्ञानिक को नहीं पता कहां से आ रहीं

Science News in Hindi: एस्ट्रोनॉमर्स ने हमारी आकाशगंगा Milky Way के केंद्र में अब तक देखी गई सबसे शक्तिशाली गामा किरणों का पता लगाया है. इसका मतलब है कि आकाशगंगा का केंद्र ब्रह्मांड की कुछ सबसे चरम भौतिक प्रक्रियाओं का घर है.

ज़ी न्यूज़ 25 Oct 2024 11:05 am

स्पेस में मौजूद सैटेलाइट से धरती पर सप्लाई होगी बिजली, रोशन होंगे 3000 घर; यह देश करने जा रहा 'चमत्कार'

Solar Power From Space To Earth: एक ब्रिटिश कंपनी ने अंतरिक्ष से धरती पर बिजली सप्लाई करने का प्लान बनाया है. सैटेलाइट के जरिए साफ-सुथरी ऊर्जा की बीम धरती की ओर छोड़ी जाएगी जिससे करीब 3,000 घर रोशन हो सकेंगे.

ज़ी न्यूज़ 25 Oct 2024 10:13 am

अंतरिक्ष में फटा यूरोप का सैटेलाइट, हो गए 20 टुकड़े... चलाने वाली कंपनी को भी नहीं पता क्या हुआ; भड़का रूस

Satellite Explosion In Space: इंटेलसैट 33e नामक उपग्रह अंतरिक्ष में फट गया है. कोई नहीं जानता कि इसकी वजह क्या थी. रूस ने यूरोपीय सैटेलाइट के फटने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे अंतरिक्ष में कचरा बढ़ेगा.

ज़ी न्यूज़ 25 Oct 2024 8:45 am

Science News: 843 साल पहले सुपरनोवा से ब्रह्मांड में मची तबाही लेकिन बच गया था तारा, उसमें आज भी हो रहे धमाके

Supernova 1181 Zombie Star: आज से 843 पहले जिस सुपरनोवा विस्फोट के चलते महीनों तक आसमान में तेज रोशनी देखी गई थी, उसके भीतर एक जॉम्बी तारा मौजूद है.

ज़ी न्यूज़ 25 Oct 2024 7:48 am

दिल्ली के डेवलपर ने JioHotstar.com डोमेन खरीदा:अब रिलायंस को बेचने के लिए 94 लाख रुपए मांगे, कैम्ब्रिज में पढ़ाई का सपना

दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने जियो हॉटस्टार का डोमेन खरीदने का दावा किया है। लड़के ने https://jiohotstar.com पर एक लेटर पोस्ट किया है। लेटर के जरिए उसने डोमेन देने के बदले रिलायंस से 93,345 (लगभग 94 लाख रुपए) की मांग रखी है। डेवलपर के मुताबिक, वो रिलायंस को ये डोमेन तब देगा, जब कंपनी उसे आगे की पढ़ाई के लिए फंडिंग करे। डेवलपर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में EMBA की पढ़ाई करने के लिए ट्यूशन फीस के लिए फंड जुटाना चाहता है। डेवलपर ने बताया कि रिलायंस के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कॉमर्शियल्स) अंबुजेश यादव ने उनसे संपर्क किया था और डोमेन के बारे में चर्चा की थी, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया है। रिलायंस ने डोमेन नाम को लेकर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है। ऐप डेवलपर का लेटर हिंदी में ऐप डेवलपर ने अपना नाम बताए बिना लिखा, ' मैं दिल्ली में एक ऐप डेवलपर हूं और अपने स्टार्टअप पर काम कर रहा हूं। 2023 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय, मुझे एक न्यूज मिली, जिसमें बताया गया था कि डिज्नी + हॉटस्टार IPL के स्ट्रीमिंग लाइसेंस खोने के बाद अपने एक्टिव यूजर्स लगातार खो रहा है और डिज्नी + हॉटस्टार को किसी भारतीय कॉम्पिटिटर के साथ बेचने या मर्ज करने पर विचार कर रहा है। ये खबर पढ़ने के बाद मेरे मन में आया कि सोनी (Sony) और जी (Zee) के बीच मर्जर की बात चल रही है, इसलिए रिलायंस की ऑनरशिप वाली कंपनी वायाकॉम18 (Viacom 18) डिज्नी + हॉटस्टार को खरीदने वाली एकमात्र बड़ी कंपनी रह जाती है। मुझे याद आया कि जब जियो ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Saavn का खरीदा था, तो उन्होंने इसे जियो सावन (JioSaavn) में रीब्रांड किया था और डोमेन को Saavn.com से JioSaavn.com में बदल दिया था। इसलिए मुझे लगा कि वो इस डोमेन का नाम Jiohotstar.com रख सकते हैं। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर एक फुल डिग्री प्रोग्राम है। मेरा ये पढ़ाई करने का सपना था, लेकिन मैं इसे अफोर्ड नहीं कर सकता था। अगर ये मर्जर होता है, तो इससे मेरा कैम्ब्रिज में पढ़ाई का सपना पूरा हो सकेगा।' डेवलपर ने लोगों से मदद मांगी डेवलपर ने लेटर के ऊपर एक अपडेट डाली है, जिसमें बताया गया कि रिलांयस के एक पदाधिकारी ने उससे संपर्क किया था। लेटर के मुताबिक लड़के ने अपने EMBA प्रोग्राम के लिए कंपनी से ट्यूशन फीस मांगी है, जिसे खारिज कर दिया गया है। लेटर में लिखा है कि कंपनी मामले में कानूनी रास्ता अपनाएगी। हालांकि, डेवलपर को अब भी उम्मीद है कि उसकी रिक्वेस्ट पर गौर किया जाएगा। उसने यह भी लिखा कि जब जियो-हॉटस्टार का वजूद भी नहीं था, तभी उसने ये डोमेन खरीद लिया था। उसने रिलायंस जैसी कंपनी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने में असमर्थता भी जताई। साथ ही लोगों से कहा कि अगर कोई उसे कानूनी मदद मुहैया करवा सके तो वो उसका आभारी रहेगा। इसी साल फरवरी में मर्जर का एलान हुआ थारिलायंस इंडस्ट्रीज के Viacom 18 और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) के स्टार इंडिया (Star India) का मर्जर इस साल नवंबर तक पूरा हो सकता है। इस मर्जर का एलान इसी साल फरवरी में किया गया था। डील के तहत वायाकॉम 18 को स्टार इंडिया में मर्ज किया जाएगा। नीता अंबानी नई कंपनी की चेयरपर्सन होंगी। वहीं वॉल्ट डिज्नी के पूर्व एग्जीक्यूटिव उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे। डील पूरी होने के बाद ये भारतीय मीडिया, मनोरंजन और खेल क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। इसके पास कई भाषाओं में 100 से अधिक चैनल, दो प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म और देश भर में 75 करोड़ का दर्शक आधार होगा। 2025 की शुरुआत में डील पूरी होने की उम्मीद है। पोस्ट-मनी बेसिस पर इस जॉइंट वेंचर की ट्रांजैक्शन वैल्यू 70,352 करोड़ रुपए आंकी गई है। ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद, नई कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज कंट्रोल करेगी और इसमें 11,500 करोड़ रुपए निवेश भी करेगी। इसमें रिलायंस और उसकी सहायक कंपनी वायाकॉम के पास 63.16% की बहुमत हिस्सेदारी होगी, जबकि डिज्नी की 36.84% हिस्सेदारी रहेगी। नई कंपनी के पास डिज्नी के 30,000 से ज्यादा कंटेंट का लाइसेंस होगानई कंपनी भारत में एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स कंटेंट के लिए लीडिंग टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों में से एक होगी। एंटरटेनमेंट चैनल्स जैसे कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड और स्पोर्ट्स चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 एक साथ मिलेंगे। जियो सिनेमा और हॉटस्टार भी एक साथ आ जाएंगे। नई कंपनी के पास डिज्नी के 30,000 से ज्यादा कंटेंट का लाइसेंस भी होगा। डोमेन क्या होता है?इंटरनेट की दुनिया में डोमेन एक वेबसाइट का पता होता है, जिसका इस्तेमाल वेबसाइट को इंटरनेट तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। यह वेबसाइट का यूनिक आईडेंटिफायर भी होता है, जिससे यूजर ‌वेब ब्राउज करके वेबसाइट तक पहुंचा सकते हैं। डोमेन के दो भाग होते हैं। इसमें एक टॉप-लेवल डोमेन (TLD) और दूसरा सेकेंड-लेवल डोमेन (SLD) होता है। डोमेन नाम का रजिस्ट्रेशन डोमेन मैनेजर करते हैंडोमेन मैनेजर नए डोमेन नामों का रजिस्ट्रेशन करते हैं। डोमेन को डोमेन नेम सिस्टम (DNS) के जरिए IP एड्रेस में ट्रांसलेट किया जाता है, ताकि कंप्यूटर इंटरनेट पर रिसोर्सेस का पता लगा सकें और उनसे जुड़ सकें।जब आप वेब ब्राउजर में एक डोमेन नाम (domain name) टाइप करते हैं, तो DNS सिस्टम उस नाम को संबंधित IP एड्रेस में बदल देता है, जिससे आप वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं।

दैनिक भास्कर 24 Oct 2024 6:49 pm

आसमान से छिड़का जाए हीरे का 'चूरन' तो ठंडी होने लगेगी पृथ्वी, वैज्ञानिकों ने सुझाया ग्लोबल वार्मिंग का इलाज

Global Warming News: वैज्ञानिकों ने एक नई स्टडी में सुझाव दिया है कि पृथ्‍वी के ऊपरी वायुमंडल में लाखों टन हीरे की धूल छिड़कने से ग्लोबल वार्मिंग को रोका जा सकता है.

ज़ी न्यूज़ 24 Oct 2024 2:30 pm

तारे को निगलता ब्लैक होल, उसके चक्कर लगाता एक और सितारा... वैज्ञानिकों ने खोजी ब्रह्मांड की सबसे अजीब तिकड़ी

Black Hole News: एस्ट्रोनॉमर्स ने अंतरिक्ष में अनोखे 'ब्लैक होल ट्रिपल' का पता लगाया है. केंद्रीय ब्लैक होल एक छोटे तारे को निगल रहा है और एक दूसरा तारा उस ब्लैक होल की परिक्रमा करने में लगा है.

ज़ी न्यूज़ 24 Oct 2024 1:18 pm

3-4 लाख साल पहले भारतीय उपमहाद्वीप में मारे जाने लगे थे जानवर, कश्मीर में मिले हाथियों के जीवाश्म से पता चला

Science News: जम्मू-कश्मीर के पंपोर से हाथ‍ियों के तीन-चार लाख पुराने जीवाश्मों की खोज हुई है. ये भारतीय उपमहाद्वीप में प्राचीन मनुष्‍यों द्वारा जानवरों के वध के सबसे पुराने सबूत हैं.

ज़ी न्यूज़ 24 Oct 2024 11:12 am

कनखजूरे का बाप! लगभग 9 फुट लंबा, कई दर्जन पैर... वैज्ञानिकों ने बनाया प्राचीन राक्षस का सिर

World's Largest Arthropod: दुनिया का सबसे बड़ा आर्थ्रोपॉड Arthropleura आज से 30 करोड़ साल पहले रहता था. वैज्ञानिकों ने जीवाश्मों की मदद से 9 फुट लंबे Arthropleura का सिर बनाने में सफलता पाई है.

ज़ी न्यूज़ 24 Oct 2024 10:28 am

8 करोड़ साल पुराना... चीन में मिला डायनासोर का सबसे छोटा अंडा, अंगूर जितना साइज लेकिन भीतर पलता था 'राक्षस'

Dinosaur Egg Found in China: चीन के गांझोउ में 8 करोड़ साल पुराने डायनासोर के अंडे मिले हैं. इनमें से एक, अब तक पाया गया सबसे छोटा डायनासोर का अंडा है.

ज़ी न्यूज़ 24 Oct 2024 9:45 am

एनवीडिया ने हिंदी AI मॉडल लॉन्च किया:मुकेश अंबानी ने NVIDIA की तुलना ज्ञान से की, CEO हुआंग के साथ AI पर चर्चा की

अमेरिका की सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के प्रमुख जेन्सन हुआंग आज 'NVIDIA AI समिट इंडिया' में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने हिंदी AI मॉडल लॉन्च किया। इवेंट में एनवीडिया के CEO के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शामिल हुए। हुआंग और अंबानी ने एआई और भारत के बारे में बात की। यह इवेंट मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 23 अक्टूबर को शुरू हुआ है, जो 25 अक्टूबर तक चलेगा। इवेंट से जुड़ी बड़ी बातें... 1. अंबानी ने NVIDIA की तुलना ज्ञान से की अंबानी ने कहा- आपको सुनते समय मुझे याद आया कि NVIDIA एक विदेशी नाम है, लेकिन इसका गहरा अर्थ है। हिंदी में विद्या शब्द का अनुवाद ज्ञान होता है। जेन्सेन ने कहा कि NVIDIA नाम अच्छी तरह से चुना गया था। हर किसी ने कहा आपको इस नाम से कभी कामयाबी नहीं मिलेगा, लेकिन मुझे पता था कि यह सही था। 2. हुआंग ने अंबानी से पूछा- आपको क्या प्रेरित करता है? हुआंग ने पूछा- 'किसी ने भी भारत को आपकी तरह हाईटेक बनने में मदद नहीं की है। मैं जानता हूं कि भारत को डीप टेक बनाने की आपकी गहरी आकांक्षाएं हैं। आपको क्या प्रेरित करता है?' अंबानी ने कहा- 'हम हिंदी में सर्वश्रेष्ठ LLM बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा पहला सिद्धांत यह है कि आप नॉलेज रिवॉल्यूशन के संदर्भ में क्या कर रहे हैं और इसे इंटेलिजेंस रिवॉल्यूशन में परिवर्तित कर रहे हैं। हम इंटेलिजेंस एज के द्वार पर हैं। 3. भविष्य में AI का निर्यात करेगा भारत जेन्सेन ने कहा, 'भारत सॉफ्टवेयर का निर्यात करता रहा है। भविष्य में भारत AI का निर्यात करेगा। अगली पीढ़ी AI की डिलीवरी पर फोकस होगी। ये बुनियादी अंतर आएगा। जेन्सेन का मानना है कि AI का प्रोडक्शन नई औद्योगिक क्रांति साबित होगी और भविष्य में एक नई इंडस्ट्री उभरेगी, जिसका नाम 'इंटेलीजेंस प्रोडक्शन' होगा। अक्षय कुमार 'NVIDIA AI समिट इंडिया' में शामिल हुए 'NVIDIA AI समिट इंडिया' इवेंट में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हुए। वहां उन्होंने AI के बारे में जाना। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अक्षय कुमार ने लिखा -अभी-अभी एनवीडिया AI समिट में शामिल हुआ और मैं दंग रह गया! मुझे AI की दुनिया से परिचित कराने के लिए प्रकाश जैन और इंस्पिरा का बहुत-बहुत धन्यवाद। भविष्य यहीं है, यह बढ़ रहा है, और भारत इसके साथ बढ़ रहा है! TCS ने एनवीडिया के साथ पार्टनरशिप का विस्तार किया TCS ने इंडस्ट्री-स्पेसिफिक सॉल्यूशंस लॉन्च करने के लिए एनवीडिया के साथ पार्टनरशिप का विस्तार किया है। कंपनी ने एनवीडिया की बिजनेस यूनिट को पेश किया जिसका मकसद अलग-अलग इंडस्ट्री में कस्टमर्स के लिए AI अडॉप्शन में तेजी लाना होगा। दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर फर्म है एनवीडिया एनवीडिया दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर फर्म है। NVIDIA के भारत में चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर हैं। ये हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम और बेंगलुरु में स्थित हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एनवीडिया अपने AI एक्सेलरेटर को अपग्रेड करने की योजना बना रही है। GPU को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है एनवीडिया एनवीडिया एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। 1993 में जेन्सेन हुआंग, कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्स्की ने इसकी स्थापना की थी। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में है। एनवीडिया गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और प्रोफेशनल एप्लिकेशन्स के लिए चिप को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है। इसके साथ-साथ व्हीकल्स, रोबोटिक्स और अन्य उपकरणों में भी उसके चिप सिस्टम का इस्तेमाल होता है। भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है रिलायंस रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है। ये अभी हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, एडवांस मटेरियल और कंपोजिट, रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटल सर्विस और रिटेल सेक्टर में काम करती है। इस साल अब तक 189.72% चढ़ा एनवीडिया का शेयरएनवीडिया का शेयर बीते दिन 2.81% की गिरावट के साथ 139.56 अमेरिकी डॉलर पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में शेयर ने 15.46% और 6 महीने में 75.15% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक शेयर ने 189.72% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस साल अब तक केवल 2.94% चढ़ा रिलायंस का शेयररिलायंस का शेयर अभी 0.41% की गिरावट के साथ 2,666.00 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 1 महीने में शेयर में 10.50% और 6 महीने में 8.08% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक शेयर ने केवल 2.92% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

दैनिक भास्कर 24 Oct 2024 9:33 am

3.2 अरब साल पहले धरती पर गिरा था एवरेस्ट से चार गुना बड़ा उल्कापिंड, महासागर तक उबलने लगे; पनपा जीवन का बीज

Science News: वैज्ञानिकों के अनुसार, एक विशाल उल्कापिंड 3.2 अरब साल पहले पृथ्‍वी पर गिरा था. आकार में माउंट एवरेस्ट से चार गुना बड़े उस उल्कापिंड की टक्कर से महासागर उबलने लगे थे लेकिन शायद जीवन को भी खाद-पानी मिला हो.

ज़ी न्यूज़ 24 Oct 2024 9:23 am

मंगल पर जीवन संभव है! NASA को लेटेस्ट रिसर्च में मिला सबसे बड़ा सबूत

Life On Mars NASA Research: नासा ने अपनी लेटेस्ट रिसर्च में कहा है कि मंगल ग्रह के मध्य-अक्षांश क्षेत्रों में प्रकाश संश्लेषण के लिए परिस्थितियां मौजूद हो सकती हैं.

ज़ी न्यूज़ 24 Oct 2024 7:48 am

चांद पर है 2000 किलोमीटर से भी चौड़ा गड्ढा, 4.32 बिलियन साल पहले बना था; नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

Science News in Hindi: वैज्ञानिकों ने चंद्रमा के सबसे पुराने क्रेटर South Pole-Aitken (SPA) बेसिन की आयु का पता लगा लिया है. एक नई स्टडी के मुताबिक, यह क्रेटर 4.32 बिलियन साल से भी पुराना है.

ज़ी न्यूज़ 24 Oct 2024 7:44 am

होंडा CB300F फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत ₹1.7 लाख:E85 फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली भारत की पहली 300CC बाइक, सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने अपनी प्रीमियम बाइक होंडा CB300F को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत ₹1.7 लाख रुपए रखी है। होंडा CB300F के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। ग्राहक होंडा के बिगविंग शोरूम से भी नई बाइक के लिए ऑर्डर दे सकते हैं। खास बात ये है कि ये बाइक 300CC सेगमेंट में E85 फ्यूल से चलने वाली देश की पहली बाइक है। E85 फ्यूल यानी यह 85% एथेनॉल और 15% पेट्रोल से मिलकर तैयार होता है। फ्लेक्स फ्यूल के इस्तेमाल से प्रदूषण कम होगा। एथेनॉल का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए भारत सरकार अभियान चला रही है। सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 तक पेट्रोल में 20% एथेनॉल के इस्तेमाल किए जाने लक्ष्य रखा है। इससे तेल के इम्पोर्ट पर निर्भरता कम होगी और घरेलू कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों में नौकरियां बढ़ेंगी। डिजाइन : LED हेडलाइट सेटअप के साथ मस्क्यूलर बॉडी फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के अलावा कंपनी ने बाइक में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इसका लुक, डिजाइन और हार्डवेयर पहले जैसा ही है। इसमें LED हेडलाइट, मस्क्युलर बॉडी वर्क देखने को मिलता है। इसके फ्रंट को थोड़ा और शार्प बनाया गया है, जो इसे स्पोर्टी अपील प्रदान करते हैं। इस बाइक को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जिसमें रेड और ग्रे कलर शामिल है। इसके डिस्प्ले में एक इथेनॉल इंडिकेटर भी दिया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, 789mm की सीट हाइट और 177mm ग्राउंड क्लीयरेंस है। परफॉर्मेंस : 24.5hp की पावर वाला 300CC का इंजनCB300F में परफॉर्मेंस के लिए 300cc का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक फ्लेक्स फ्यूल कंपेटेबल इंजन दिया गया है, जो 24.5hp की पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है, जो स्मूथ अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट सुनिश्चित करता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए ऑयल-कूलिंग सेटअप है। फीचर्स : फुलू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरबाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें 5 लेवल की एडजस्टेबल ब्राइटनेस है। इसमें राइडर के लिए स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन, एक घड़ी और दो ट्रिप मीटर जैसी बेसिक जानकारी मिलती है। इसके अलावा, इसमें एक इंटेलिजेंट इथेनॉल इंडिकेटर है, जो राइडर को तब अलर्ट करता है, जब इथेनॉल का लेवल E85 लिमिट से ज्यादा हो जाता है। सेफ्टी फीचर्स : डुअल-चैनल ABS के साथ ट्विन डिस्क-ब्रेक सेटअप मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए डुअल-चैनल ABS के साथ ट्विन डिस्क-ब्रेक सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 276mm की डिस्क और रियर में 220mm की डिस्क दी गई है। इसमें होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) भी दिया गया है, जो रियर-व्हील स्पिन का पता लगाता है। यह सिस्टम ट्रेक्शन कंट्रोल करने और बाइक को स्थिर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से इंजन टॉर्क को कम करता है। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के सस्पेंशन सेटअप में गोल्डन एनोडाइज्ड फिनिश के साथ फ्रंट अपसाइड-डाउन फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक दिए गए हैं। रात में बेहतर विजिबिलिटी के लिए, बाइक में फ्रंट LED हेडलैंप, LED टर्न सिग्नल और LED टेल लाइट भी दी गई हैं। क्या होता है एथेनॉल?एथेनॉल एक तरह का अल्कोहल है, जो स्टार्च और शुगर के फर्मेंटेशन से बनाया जाता है। इसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में इको-फ्रैंडली फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। एथेनॉल का उत्पादन मुख्य रूप से गन्ने के रस से होता है, लेकिन स्टार्च कॉन्टेनिंग मटेरियल्स जैसे मक्का, सड़े आलू, कसावा और सड़ी सब्जियों से भी एथेनॉल तैयार किया जा सकता है। एथेनॉल मिलाने से क्या फायदा है?पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने से पेट्रोल के उपयोग से होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। इसके इस्तेमाल से गाड़ियां 35% कम कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन करती है। सल्फर डाइऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन का उत्सर्जन भी एथेनॉल कम करता है। एथेनॉल में मौजूद 35% ऑक्सीजन के चलते ये फ्यूल नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन को भी कम करता है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2024 11:54 pm

ICF ने वंदे-भारत के स्लीपर कोच का प्रोडक्शन वर्जन दिखाया:15 जनवरी तक तैयार हो जाएगी ट्रेन, 3 से 4 साल में एक्सपोर्ट करने की भी प्लानिंग

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने आज (23 अक्टूबर) वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच का प्रोडक्शन वर्जन पेश किया है। स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही लॉन्च की जाएंगी। ICF के जनरल मैनेजर, 'बीजी माल्या ने बताया कि, ये ट्रेन 15 जनवरी तक तैयार हो जाएगी।' चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री से माल्या ने बताया, 'फिलहाल भारत में ट्रेनों की मांग इतनी अधिक है कि हमारी ऑर्डर बुक भरी हुई है और हमारे पास एक्सपोर्ट के लिए अधिक ट्रेनें बनाने की क्षमता नहीं है। 3-4 साल में हम एक्सपोर्ट पर भी विचार करना शुरू कर सकते हैं।' लखनऊ RDSO से सर्टिफिकेट मिलने के बाद चलेगीICF जनरल मैनेजर ने कहा, 'अभी तक हमने चेयर कार रैक का प्रोडक्शन किया है, लेकिन ट्रेन की लोकप्रियता के कारण रेलवे बोर्ड ने हमें स्लीपर वर्जन का प्रोडक्शन करने के लिए कहा है। चूंकि, हमारे पास पहले से ही कई ऑर्डर हैं, इसलिए हम डिजाइन PML के साथ शेयर करते हैं, जो इसकी मैन्युफैक्चरिंग करते हैं। इसके बाद यह कमीशनिंग के लिए यह हमारे पास आता है। यहां से कोच लखनऊ RDSO आउटस्टेशन ट्रायल के लिए जाएंगे, जहां से इसके चलने के लिए प्रमाण-पत्र मिलेगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की तस्वीरें... रेल मंत्री ने दिखाया वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का मॉडलइससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसी साल 1 सितंबर को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले मॉडल की झलक दिखाई थी। वे बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की फैक्ट्री में ट्रेन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 800 से 1200KM दूरी की यात्रा के लिए तैयार किया गया है। इसमें यात्री रात करीब 10 बजे चढ़ेंगे और सुबह डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे। यह ट्रेन मिडिल क्लास के लिए बनाई गई है। इसका किराया राजधानी के जितना ही होगा। रेल मंत्री बोले- दुनिया की बेहतरीन ट्रेनों में गिनती होगीरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि, ट्रेन में कपलर मैकेनिज्म की नई टेक्नोलॉजी लाई गई है। इससे ट्रेन का वेट कम होता है और स्ट्रेंथ बढ़ती है। कपलर दो कोच को जोड़ने वाला हिस्सा होता है। यह ऑस्टेनिटिक स्टील से बना होता है। रेल मंत्री के मुताबिक, ट्रेन को बनाते समय वेट बैलेंस और स्टेबिलिटी का ध्यान रखा गया है। व्हील और ट्रैक के बीच का मैकेनिकल हिस्सा खास तरीके से डिजाइन किया गया है। इससे ट्रेन के अंदर वाइब्रेशन और आवाज कम आएगी। अश्विनी वैष्णव ने दावा किया वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की गिनती दुनिया की बेहतरीन ट्रेनों में होगी। ट्रेन के कोच और टॉयलेट को अपग्रेड किया गया है। ट्रेन में कई सेफ्टी फीचर्स हैं। मेंटेनेंस स्टाफ के लिए एक अलग केबिन बनाया गया है। लंबी दूरी की यात्रा का समय कम होने की उम्मीदवंदे भारत स्लीपर ट्रेन की लॉन्चिंग के साथ भारतीय रेलवे का लक्ष्य लंबी दूरी की यात्रा का समय कम करना है। खासकर दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता जैसे लंबे रूट पर यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। हालांकि ट्रेन किस रूट पर चलेगी, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है। ये खबरें भी पढ़ें... PM ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, ये उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 अगस्त) को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इवेंट में शामिल हुए। ये तीनों ट्रेनें चेन्नई से नागरकोइल, मदुरै से बेंगलुरु और मेरठ से लखनऊ के बीच चलेंगी। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 23 Oct 2024 7:19 pm

दूसरी तिमाही में TVS का मुनाफा 45% बढ़कर ₹560 करोड़:रेवेन्यू 14% बढ़कर ₹11,302 करोड़; जुलाई-सितंबर में कंपनी ने 12.30 लाख गाड़ियां बेचीं

ऑटोमोबाइल कंपनी TVS मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 560.49 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 45.07% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 386.34 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में TVS मोटर्स का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.78% बढ़कर 11,301.68 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9,932.82 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। टोटल इनकम 14% बढ़कर 11,334 करोड़ रुपए रहा दूसरी तिमाही में टोटल इनकम की बात करें तो, TVS मोटर्स ने 11333.99 करोड़ रुपए की कमाई की है। सालाना आधार पर यह 13.52% बढ़ी है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने टोटल 9 983.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जुलाई-सितंबर में TVS मोटर्स का मुनाफा 45% बढ़ा सालाना आधार पर तिमाही आधार पर नोट - आंकड़े करोड़ रुपए में...(डेटा कॉन्सोलिटेड है।) दूसरी तिमाही में TVS ने 12.30 लाख गाड़ियां बेची TVS मोटर्स ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में टोटल 12.30 लाख गाड़ियां बेची हैं। सालाना आधार पर कंपनी की सेल में 14% की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल में सालाना आधार पर 31% की बढ़ोतरी हुई है और यह 75,000 यूनिट्स तक पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2023-24 में TVS मोटर्स की टोटल सेल 41.91 लाख गाड़ियों की रही थी। इस साल 45% चढ़ा TVS मोटर्स का शेयर नतीजों के बाद TVS मोटर्स का शेयर आज (शुक्रवार, 23 अक्टूबर) 3.18% गिरकर 2,577 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 3.87% और एक महीने में 9.39% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह 31.99% और एक साल में 62.62% चढ़ा है। TVS मोटर्स का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 27.68% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट-कैप 1.22 लाख करोड़ रुपए है। 1911 में बस सेवा से हुई थी TVS की शुरुआत TVS एक मल्टीनेशनल बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी है। रेवेन्यू के मामले में यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है। कंपनी की सालाना की एवरेज एनुअल सेल 30 लाख से ज्यादा है। हालांकि इसकी मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी 40 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर की है। TVS भारत की दूसरी सबसे बड़ी एक्सपोर्टर भी है। कंपनी 60 से ज्यादा देशों में अपनी गड़ियां बेचती है। TVS के संस्थापक टी. वी. सुन्दरम अयंगर ने 1911 में मदुरै की पहली बस सेवा से शुरुआत की और ट्रांस्पोर्टेशन बिजनेस में TVS नाम से कंपनी की स्थापना की, जिसके पास साउदर्न रोडवेज के नाम से ट्रकों और बसों का एक बड़ा बेड़ा था।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2024 5:06 pm

Intelsat 33e Satellite: 20 टुकड़ों में बंटा टूट गया सैटेलाइट, अंतरिक्ष में बढ़ा इस बात का खतरा!

पृथ्वी की कक्षा में मानव निर्मित अंतरिक्ष वस्तुओं का कुल द्रव्यमान लगभग 13,000 टन है. यह लगभग 90 वयस्क नर ब्लू व्हेल के बराबर है. लगभग एक तिहाई कचरा (4,300 टन) है, जो ज़्यादातर बचे हुए रॉकेट के हिस्सों के रूप में है.

ज़ी न्यूज़ 23 Oct 2024 5:03 pm

बजाज पल्सर N125 भारत में लॉन्च, कीमत ₹94,707 से शुरू:बाइक में फुली डिजिटल LCD स्क्रीन, 125CC सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक का दावा

बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में पल्सर N125 को लॉन्च कर दिया है। बजाज ने यह मॉडल जेन-जेड राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल LCD स्क्रीन दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 125CC सेगमेंट की सबसे पावरफुल और सबसे तेज 0 से 60kmph की स्पीड हासिल करने वाली बाइक है। यह मोटरसाइकिल दो वैरिएंट- LED डिस्क और LED डिस्क BT में अवेलेबल है। बाइक के स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 94,707 रुपए है, जबकि टॉप-स्पेक LED डिस्क BT ट्रिम 98,707 रुपए (दोनों एक्स-शोरूम) पर अवेलेबल है। इसे बजाज पल्सर बाइक लाइनअप में पल्सर 125 और पल्सर NS125 के बीच रखा गया है। इसका मुकाबला TVS रेडर, हीरो एक्सट्रीम 125R जैसी बाइक्स से रहेगा। डिजाइन : 7 कलर ऑप्शन मिलेंगेबजाज पल्सर N125 में LED हेडलाइट के चारों ओर जेड-शेप की LED DRL सराउंडिंग दी गई है। इसकी टेल लाइट भी LED यूनिट है और इंडिकेटर बल्ब टाइप हैं। इसका टैंक एक्सटेंशन काफी अग्रेसिव है, जो बाइक को स्पोर्टी लुक देता है और इसके पीछे सिंगल पिस ग्रेब रेल्स दी गई है। इसके फॉर्क पर प्लास्टिक कवर चढ़ा है जो डस्ट से प्रोटेक्शन देता है। बाइक में स्प्लिट-सीट सेटअप और अंडरबेली एग्जॉस्ट भी है। इसमें 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे। टॉप मॉडल LED डिस्क BT में तीन कलर ऑप्शन- इबोनी ब्लैक/कॉकटेल वाइन रेड, पेवटर ग्रे/सिट्रस रश और इबोनी ब्लैक/पर्पल फ्यूरी मिलेंगे। वहीं, LED डिस्क वैरिएंट 4 कलर- पर्ल मैटेलिक व्हाइट, इबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और कैरेबियन ब्लू में अवेलेबल है। बजाज पल्सर N125 : परफॉर्मेंसमोटरसाइकिल में परफॉर्मेंस के लिए 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.8hp की मैक्सिमम पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। बजाज पल्सर N125 : हार्डवेयर और फीचर्सबाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम सेटअप दिया गया है, जिसके साथ सुरक्षा के लिए CBS सपोर्ट मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, हालांकि स्क्रीन का साइज और ब्लूटूथ विकल्प दोनों वैरिएंट में अलग-अलग हैं। इसके अलावा, इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2024 11:00 pm

मर्सिडीज-बेंज जी63 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत ₹3.60 करोड़:SUV में नया माइल्ड हाइब्रिड इंजन और अपडेटेड टेक्नोलॉजी, लैंड रोवर डिफेंडर से मुकाबला

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज (22 अक्टूबर) भारत में मर्सिडीज-AMG G63 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कार की शुरुआती कीमत 3.60 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया)रखी गई है। भारत के लिए पहले बैच की 120 से ज्यादा यूनिट की पहले ही बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने दूसरे बैच के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में होने की उम्मीद है। कार में नए डिजाइन के एलिमेंट्स जोड़े गए हैं और इसके केबिन को भी अपडेट किया गया है। इसके अलावा कार में एक्टिव सस्पेंशन सेटअप और 4 लीटर का ​ट्विन टर्बो माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल अपडेटेड इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव सेटअप के साथ दिया गया है। मर्सिडीज AMG G63 का सीधे तौर पर किसी से मुकाबला नहीं है, लेकिन ये जीप रैंगलर और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी ऑफ रोडिंग कारों को कड़ी टक्कर देती है। एक्सटीरियर : 22 इंच के न्यू डिजाइन अलॉय व्हीलडिजाइन के मामले में 2024 मर्सिडीज AMG G63 अपने पिछले मॉडल जैसी ही है। इसका शेप बॉक्सी है और फ्रंट में एयर इनलेट के सामने 3 वर्टिकल स्लैट वाली ब्लैक ग्रिल दी गई है। इसके साथ न्यू डिजाइन बम्पर और हुड पर नया AMG लोगो दिया गया है। ग्रिल के दोनों ओर राउंड प्रोजेक्टर बेस्ड LED हेडलाइट्स के साथ सर्कुलर LED DRL's और फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स हैं। साइड में व्हील का डिजाइन भी नया दिया गया है और इसमें 22 इंच तक के व्हील के ऑप्शंस मिलते हैं। इसके अलावा कार में 31 कलर ऑप्शन और 29 सीट अपहोल्स्ट्री के ऑप्शन मिलते हैं। इंटीरियर : 12.3-इंच की डुअल टच स्क्रीन2024 AMG G63 का केबिन लेआउट भी पहले जैसा ही है। हालांकि इसमें नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है और ये मर्सिडीज AMG की न्यू जनरेशन कारों जैसा है। इसमें अलग-अलग फंक्शंस के लिए स्विचेस दिए गए हैं। केबिन में सीटों पर नापा लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है और कार्बन फाइबर एसेंट्स और कस्टमाइजेबल एंबिएंट लाइटिंग मिलती है। इसमें 12.3 इंच की स्क्रीन्स के सॉफ्टवेयर अपडेट दिया गया है और इसके ऑफ रोड कॉकपिट को भी अपडेट किया गया है। साथ ही इसमें नेविगेशन सिस्टम में ऑगमेंटेड रियलिटी भी दी गई है। फीचर्स की बात करें तो डैशबोर्ड पर 12.3-इंच की डुअल टच स्क्रीन (एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले) दी गई है। एक 18-स्पीकर बर्मेस्टर 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, 3-जोन ऑटो एसी और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स : अपडेटेड ADAS से लैस है कार सेफ्टी के लिए SUV में मल्टीपल एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा और चाइल्ड ISOFIX एंकर सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक्टिव ब्रेक असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे अपडेटेड एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम वाले फीचर्स भी दिए गए हैं। परफॉर्मेंस : माइल्ड हाइब्रिड इंजन और एक्टिव राइड कंट्रोल सस्पेंशन नई AMG G63 में परफॉर्मेंस के लिए 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नीक के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप 576hp की मैक्सिमम पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक्सीलरेशन के दौरान 20hp का अतिरिक्त बूस्ट भी अवेलबल है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार ब्रांड के 4 मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है जौ चारों व्हील पर पावर सप्लाई करता है। SUV में नया 'रेस स्टार्ट' फंक्शन भी दिया गया है। इससे कार 4.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 240kmph है। खास बात ये है कि G63 में पहली बार लॉन्च कंट्रोल फीचर दिया गया है। इसके अलावा कार AMG एक्टिव राइड कंट्रोल सस्पेंशन से लैस है। इस सस्पेंशन सिस्टम में एक्टिव हाइड्रोलिक रोल स्टेब्लाइजेशन और एडजस्टेबल डंपिंग शामिल है। इससे हर तरह के सरफेस पर कार स्मूथ परफॉर्मेंस देती है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2024 8:13 pm

टोयोटा रुमियन का फेस्टिवल एडिशन लॉन्च:MPV में 26Km के माइलेज का दावा, स्मार्टफोन से स्टार्ट/स्टॉप होगी; ₹20,608 की एसेसरीज फ्री मिलेगी

टोयोटा किर्लोस्कर ने टोयोटा रूमियन का फेस्टिवल एडिशन लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड MPV के स्पेशल एडिशन को हर वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 20,608 रुपए की एसेसरीज फ्री दी गई है। ये स्पेशल एडिशन 31 अक्टूबर 2024 तक बिक्री के लिए अवेलेबल रहेगा। कपंनी की सबसे किफायती 7-सीटर MPV रूमियन की शुरुआती कीमत ₹10.29 लाख (एक्स शोरूम प्राइस) है। कार 3 वैरिएंट्स, 6 ट्रिम्स और 5 कलर्स ऑप्शन के साथ आती है, इसमें CNG का ऑप्शन भी अवेलेबल है। कार को इसी साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। रूमियन स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। कार के इंजन को स्मार्टफोन से स्टार्ट/स्टॉप किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल वैरिएंट में 20.52kmpl और CNG वैरिएंट में 26.11km का माइलेज देती है। टोयोटा ग्लांजा, अर्बन क्रूजर और मारुति सुजुकी इनविक्टो के बाद रूमियन दोनों कंपनियों के बीच शेयर किया गया चौथा बैज-इंजीनियर्ड मॉडल है। इसके साथ ही जापानी कार मेकर कंपनी टोयोटा के पास इंडियन मार्केट में मौजूद अपने MPV पोर्टफोलियो में इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस और वेलफायर के बाद सबसे अफोर्डेबल कार है। टोयोटा रूमियन- वैरिएंट एंड प्राइस एक्सटीरियर डिजाइन : ग्रिल में हनीकॉम्ब पैटर्न और 7-स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हीलकार की मैन्युफैक्चरिंग मारुति सुजुकी करेगी और ग्लांजा की तरह टोयोटा को सप्लाई की जाएगी। नई टोयोटा रुमियन में अर्टिगा की तुलना में कुछ अलग है। सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट ग्रिल में नजर आता है जो इनोवा क्रिस्टा से ली गई है। ग्रिल में हनीकॉम्ब पैटर्न है और यह क्रोम से घिरा हुआ है। ग्रिल के दोनों और इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप का सेटअप दिया गया है। फ्रंट बम्पर को भी नया डिजाइन दिया गया है और निचले हिस्से पर एक और क्रोम एलीमेंट्स है। इसके दोनों ओर फोगलैंप मिलते हैं। साइड में नए 7-स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं, जो अर्टिगा से अलग हैं। कार की साइड और रियर प्रोफाइल में कोई बलदाव नहीं है। रूमियन के इंटीरियर में अर्टिगा की तरह डुअल-टोन ट्रीटमेंट मिलता है, इसमें स्टीयरिंग व्हील पर टोयोटा का नया लोगो एकमात्र अंतर है। इसके अलावा 7 सीटर लेआउट के साथ इक्यूपमेंट्स भी अर्टिगा से लिए गए हैं। टोयोटा रूमियन : इंजन, पावर और माइलेजटोयोटा रुमियन में अर्टिगा वाला ही 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। रूमियन को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी पेश किया गया है। ये इंजन CNG मोड में 88hp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.11 kmpl, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.51kmpl और CNG में 26.11km/kg का माइलेज देती है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ ही नियो ड्राइव (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर - ISG) और E-CNG टेक्निक से भी लैस किया है। कंपनी का कहना है कि नई नियो ड्राइव टेक्नोलॉजी और E-CNG टेक्निक​​​​​​ इस कार के माइलेज को बेहतर बनाते हैं। ये कार पेट्रोल (नियो ड्राइव) और CNG यानी दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ अवेलेबल होगी। टोयोटा रूमियन : कंपेरिजनटोयोटा रुमियन का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है। हालांकि, भारत में MPV सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो मौजूद हैं, लेकिन ये प्रीमियम कारें हैं। कार के साथ 3 साल या एक लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2024 12:00 am

जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹24.99 लाख:SUV में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, टोयोटा फॉर्च्यूनर से टक्कर

जीप इंडिया ने आज (21 अक्टूबर) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV मेरिडियन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड मेरिडियन 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश की गई है। इसकी शुरुआती कीमत 24.99 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। कार की शुरुआती कीमत में 6.24 लाख रुपए की कमी आई है। प्री-फेसलिफ्ट मेरिडियन की कीमत 31.23 लाख रुपए से शुरू होती है। नई मेरिडियन की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इस महीने के अंत तक डिलीवरी शुरू हो जाएगी। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर और स्कोडा कोडिएक से रहेगा।

दैनिक भास्कर 21 Oct 2024 5:51 pm

भारत का ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट 14% बढ़ा:अप्रैल से सितंबर के बीच भारतीय कंपनियों ने 25.28 लाख गाड़ियां विदेशी मार्केट में बेची

दुनियाभर में भारतीय गाड़ियों की मांग एक बार फिर बढ़ रही है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत का ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट पिछले साल के मुकाबले 14% बढ़ा है। अप्रैल से सितंबर के दौरान भारतीय कंपनियों ने 25,28,248 गाड़ियां विदेशी मार्केट में बेची हैं। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 22,11,457 था। मारुति सुजुकी टॉप एक्सपोर्टर- 12% बढ़ा कंपनी का निर्यात देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अप्रैल से सितंबर के बीच 1,47,063 गाड़ियों का एक्सपोर्ट कर टॉप पर है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,31,546 था। सालाना आधार पर इसमें 12% की बढ़ोतरी हुई है। टू-व्हीलर एक्सपोर्ट 16% बढ़कर 19.59 लाख रहा मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के दौरान टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट साल-दर-साल 16% बढ़कर 19,59,145 हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह नंबर 16,85,907 था। 2024 के पूरे पूरे वित्त वर्ष में 34.59 लाख टू-व्हीलर भारतीय मार्केट से एक्सपोर्ट हुए। टोटल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट 12% बढ़कर 3.77 लाख रहा चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल पैसेंजर व्हीकल शिपमेंट सालाना आधार पर 12% बढ़कर 3,76,679 हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में यह संख्या 3,36,754 थी। हुंडई मोटर इंडिया का टोटल एक्सपोर्ट पिछले साल के मुकाबले 1% गिरा अप्रैल-सितंबर अवधि में हुंडई मोटर इंडिया का टोटल एक्सपोर्ट पिछले साल के मुकाबले 1% गिरकर 84,900 रही। अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी ने 86,105 गाड़ियों की एक्सपोर्ट की थी। स्कूटर का एक्सपोर्ट 19% बढ़कर 3,14,533 हुआ अप्रैल-सितंबर ड्यूरेशन में स्कूटर का एक्सपोर्ट 19% बढ़कर 3,14,533 रही। जबकि मोटरसाइकिल एक्सपोर्ट 16% बढ़कर 16,41,804 रहा। कॉमर्शियल व्हीकल का एक्सपोर्ट भी इस दौरान 35,731 रहा। सालाना आधार पर इसमें भी 12% की बढ़ोतरी रही। वित्त वर्ष 2023-24 में 5.5% कम रहा था टोटल एक्सपोर्ट दुनियाभर में चल रहे संघर्षों और वित्तीय संकट के चलते वित्त वर्ष 2023-24 में ऑटो एक्सपोर्ट में 5.5% की कमी रही। इस दौरान ग्लोबल मार्केट में टोटल 45,00,492 गाड़ियां भारत से भेजी गईं थीं। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह संख्या 47,61,299 थी। करेंसी डिवैल्युएशन के चलते कम हुआ था एक्सपोर्ट एक्सपोर्ट में इस ग्रोथ पर SIAM के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि अमेरिका और अफ्रीका जैसे मेजर मार्केट, जो कई कारणों से स्लो पड़े थे वे वापस आ गए हैं। उन्होंने बताया कि करेंसी डिवैल्यूएशन के चलते अफ्रीकी देशों सहित कई अन्य देश केवल जरूरी वस्तुओं का ही इंपोर्ट कर रहे थे।

दैनिक भास्कर 20 Oct 2024 6:29 pm

खराब फसल को ट्रैक करेगा रोबोट:रोबो डॉग 'रॉकी' आग लगने पर अलर्ट मैसेज भेजेगा, इंडिया मोबाइल कांग्रेस के टॉप 10 इनोवेशन

इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन में बच्चों की सेफ्टी के लिए ट्रैकिंग डिवाइस से लेकर खराब फसल को ट्रैक करने में सक्षम रोबोट जैसे कई टेक इनोवेशन पेश किए गए। दिल्ली में हुए इस टेक इवेंट में दुनियाभर के 120 से ज्यादा देश शामिल हुए। 400 से ज्यादा एग्जिबिटर और लगभग 900 स्टार्टअप ने इसमें भाग लिया और अपने इनोवेशन दिखाए। 1. रोबो डॉग 'रॉकी': आग लगने पर अलर्ट मैसेज भेजेगा ग्लोबल टेक कंपनी एरिक्सन ने 5G रोबोटिक डॉग 'रॉकी' पेश किया। जर्मन शेफर्ड डॉग से प्रेरित रोबोटिक डॉग कमांड को समझने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और पावरफुल सेंसर्स का इस्तेमाल करता है। इसे स्मार्टफोन के जरिए कनेक्ट करके भी चलाया जा सकता है। इसे आपातकालीन परिस्थितियों में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह रोबो डॉग आग लगने, खदानों में गैस रिसाव और पानी भरने जैसी इमरजेंसी स्थिति को डिटेक्ट कर सकता है और समय पर फोटो और वीडियो भेजकर अलर्ट कर सकता है। इसके अलावा, इसका इस्तेमाल पेट्रोलिंग के लिए भी किया जा सकता है। पेट्रोलिंग के दौरान इसका कैमरा और सेंसर लगातार फोटो और वीडियो क्लाउड को भेजते रहते हैं। 2. VI सुरक्षा : बच्चों की सेफ्टी के लिए ट्रैकिंग डिवाइस वोडाफोन इंडिया ने IMC2024 में तीन ट्रैकिंग डिवाइस पेश किए। इनमें बच्चों के लिए GPS वॉच, पेट्स और साइकिल के लिए अलग-अलग तरह के टैग शामिल हैं। कंपनी इन्हें VI सुरक्षा (VI Suraksha) कह रही है। कंपनी ने अभी इनके प्राइस रिवील नहीं किए हैं। पेट्स और साइकिल के लिए पेश किए गए डिवाइस की कीमत 2,000 रुपए हो सकती है और बच्चों की GPS वॉच की कीमत 2,500 रुपए रखी जा सकती है। जल्द ही ये डिवाइस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएंगे। GPS वॉच में एक सिम भी लगती है, जिसे एक्टिवेट करते ही पूरे भारत में लाइव ट्रैक किया जा सकता है। इसके अलावा, वॉच में 24 से 48 घंटे की लोकेशन सेव रहती हैं, जिसे बाद में ट्रैक किया जा सकता है। ये रिकॉर्ड ऐप और वेबसाइट दोनों पर अवेलेबल रहेगा। तीनों डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसमें आप एक बाउंड्री सेट कर सकते हैं। इससे जैसे ही ये डिवाइस बाउंड्री के बाहर जाएगा तो आपको एक अलर्ट मैसेज मिल जाएगा। ऐप के जरिए आप एक बार में कम से कम 5 डिवाइस ट्रैक कर सकते हैं। 3. शतायु हेल्थ केयर कियोस्क: 200 से ज्यादा जांच फ्री में कराएं यह एक तरह का हेल्थ केयर कियोस्क है। कंपनी ने इसे 'फ्यूचरस्टिक हेल्थ केयर डिलीवरी ईको-सिस्टम' नाम दिया है। इसका उद्देश्य हेल्थकेयर की मदद से दूरदराज इलाकों में बैठे लोगों को वर्ल्ड क्लास इलाज देना है। इसे ICMR के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड बायो डिजाइन ने डेवलप किया है। इस सिस्टम का इस्तेमाल शुरुआत में सरकारी प्राथमिक हेल्थ केयर सेंटर्स पर किया जा रहा है। इससे प्राथमिक इलाज के लिए बड़े-बड़े अस्पताल और उनमें इंस्टॉल बड़ी-बड़ी मेडिकल मशीनों की जरूरत काफी हद तक कम हो सकती है। बीमारियों का जल्दी से पता लगाने और समय पर उपचार करने में मदद मिलेगी। इसकी सर्विस जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में कई जगह शुरू की गई है। 4. TIH एआई रोबोट : खराब फसल को ट्रैक करने में सक्षम टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (TIH) ने किसानों की मदद के लिए एक AI रोबोट का प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया। इसे खेती में होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से डेवलप किया गया है। ये ऑटोनोमस रोबोट है, जो खेत में जाकर खराब पोधों की लोकेशन भेजने का काम करता है। इससे किसान को खराब हो रहे पोधों पर दवा स्प्रे कर बचाने में मदद मिलेगी। रोबोट में 10,000mAh की बैटरी लगी है। इसे 1.10 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि रोबोट एक बार चार्ज करने पर ढाई से तीन घंटे तक तक खेत में काम कर सकता है। प्रोटोटाइप मॉडल की कीमत 5 लाख रुपए है, लेकिन फील्ड में इस्तेमाल करने की कीमत करीब 25 लाख रुपए है। कंपनी की ओर से बताया गया कि ये रोबोट का पहला मॉडल है, जो सिर्फ इन्सपेक्शन और डेटा कलेक्ट करेगा। कंपनी स्प्रे करने वाले रोबोट्स भी डेवलप कर रही है, जो इन्सपेक्शन के साथ रियल टाइम में खराब फसल की पहचान कर उस पर खुद से स्प्रे कर सकेंगे। इन्हें अगले फेज में पेश किया जाएगा। 5. जियो इंटेलिजेंट शॉपिंग कार्ट : बिलिंग की लाइन से मिलेगा छुटकारा IMC2024 में जियो ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एक ‘इंटेलिजेंट शॉपिंग कार्ट' को दिखाया है। जियो की यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शॉपिंग मॉल में बिलिंग की लाइन को खत्म करने में मदद करेगी। इसके इस्तेमाल से कार्ट खुद ही खरीदारी का बिल बना देगी। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान होगा। ‘इंटेलिजेंट शॉपिंग कार्ट' डायरेक्‍ट स्‍टोर के बिलिंग डेस्क से जुड़ा होता है। जब कस्‍टमर सामान कार्ट में डालेगा, तो इस पर लगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे और स्कैनर उस प्रोडक्‍ट को बिलिंग डेस्क पर भेज देंगे। वहां प्रोडक्‍ट की कीमत सीधे बिल में जोड़ दी जाएगी। अगर कोई प्रोडक्‍ट गलती से शॉपिंग कार्ट में चला गया या कस्‍टमर किसी प्रोडक्‍ट को नहीं खरीदना चाहता, तो उसे कार्ट से निकालते ही उस प्रोडक्ट की कीमत, बिल से घट जाएगी। आखिर में बिलिंग डेस्क, कस्‍टमर के कार्ट यानी ट्रॉली का क्यूआर कोड स्कैन करेगा और फाइनल बिल तैयार हो जाएगा। ‘इंटेलिजेंट शॉपिंग कार्ट' का इस्‍तेमाल रिलायंस रिटेल अभी प्रोजेक्‍ट के रूप में कर रही है। इसे हैदराबाद और मुंबई के कुछ सिलेक्‍टेड स्टोर्स में यूज किया जा रहा है। जल्‍द इसे देश के बाकी स्‍टोर्स में भी लाया जा सकता है। 6. FRS टॉर्च कैमरा : अपराधियों की पहचान करने में सक्षम यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एक FRS टॉर्च है। FRS यानी फेस रिकॉगनाइजेशन सिस्टम है, जिसमें एक हाईटेक कैमरा लगा है। इस टार्च का उपयोग अपराधियों की पहचान करने और गुमशुदा लोगों को ढूंढने में किया जा सकता है। इसे भारतीय स्टार्टअप 'स्पर्श CCTV' ने बनाया है। इसमें लगा कैमरा एक बार में 3000 चेहरे कैप्चर कर सकता है। खास बात ये है कि अगर अपराधी मास्क, चश्मे, कपड़े और पगड़ी से अपनी पहचान छिपाने की कोशिश करे तो भी ये कैमरा उसकी पहचान कर सकता है। यह टॉर्च 5G कनेक्टिविटी के साथ आती है और इसे क्लाउड के जरिए सीधे सर्वर रूम से कनेक्ट किया जा सकता है। यह फोटो कैप्चर करते ही वाइब्रेट करने लगता है और फोटो सर्वर रूम भेज देता है। इसमें लीथियम आयन बैटरी लगी है। इसे एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 128GB से 512GB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है। इसमें 10 हजार तक फोटो और क्रिमिनल का डेटा स्टोर किए जा सकता है। इससे यह टॉर्च सस्पेक्टेड व्यक्ति और गुमशुदा व्यक्ति की पहचान कर सकता है। कंपनी का कहना है कि इसका इस्तेमाल बाढ़, भूकंप, दुर्घटना और भीड़भाड़ वाली रैलियों में भी कारगर साबित होगा। जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे शुरुआत में सरकारी एजेंसियां उपयोग कर पाएंगी। इस टॉर्च को दिल्ली पुलिस की ओर से 16 अपराधियों को पकड़कर परखा भी जा चुका है। 7. सेंस प्रो-एम (ट्रेवल ईसिम): देश से बाहर बिना सिम बदले घर पर बात करें भारत में मशीन-टू-मशीन सर्विस प्रोवाइडर सेंसोराइज ने कस्टमर्स के लिए रिमोट सिम प्रोविजनिंग (RSP) प्लेटफॉर्म पेश किया। इसका नाम सेंस प्रो-एम (SenseProM) है। इसकी मदद से यूजर्स बिना फिजिकल SIM कार्ड बदले eSIM प्रोफाइल को मैनेज कर सकते हैं। सेंस प्रो-एम प्लेटफॉर्म को GSMA के SGP.22 आर्किटेक्चर पर बनाया गया है, जो SM-DP+ (यानी सब्सक्रिप्शन मैनेजर डेटा प्रिपरेशन+) कंपोनेंट्स के साथ एक सुरक्षित सिस्टम प्रोवाइड करता है। इससे यूजर्स आसानी से मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर डाउनलोड, एक्टिवेट और स्विच कर सकते हैं। इससे उन्हें अपनी कनेक्टिविटी पर पूरा कंट्रोल मिलता है। VoyX कंज्यूमर ट्रेवल ईसिमइसके साथ ही वॉय एक्स (VoyX) ग्लोबल ट्रेवल ईसिम सोल्यूशंस भी लॉन्च किया गया। यह कनेक्टिविटी सर्विस प्रोवाइडर 'सेंस प्रो-एम प्लेटफॉर्म' इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी है। VoyX 140 से ज्यादा देशों में कनेक्टिविटी प्रोवाइड कराती है और इसे बार-बार ट्रेवल करने वाले छात्रों और प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया गया है। यह फिजिकल SIM कार्ड की जरूरत को खत्म करता है और लोकल, रीजनल और ग्लोबल डेटा पैक की फ्लेक्सिबल सुविधा देता है। कंपनी ने फिलहाल इसके प्लान की डिटेल्स शेयर नहीं की है। चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय कामथ ने बताया कि इसके प्लान करीब 500 रुपए से शुरू हो सकते हैं, जिनमें कम से कम 0.5 GB डेटा मिलेगा। SM-DP+ कंपोनेंट के स्पेसिफिकेशंस 8. बातचीत ऐप : लाइव ट्रांस्लेशन कॉलिंग ऐप डिजिटल इंडिया भाषिनी बूथ पर भाषिनी के 'बातचीत ऐप' को पेश किया गया। इसे किफर एआई (KifferAI) स्टार्टअप ने डेवलप किया है। इस एप्लिकेशन की मदद से आप अपनी कॉल को 14 भारतीय और 40 फॉरेंन लेंग्वेज को लाइव ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह वाइस और टेक्स्ट कॉल दोनों को ट्रांसलेट कर सकता है। यह ऐप सिर्फ एंड्रॉएड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। इससे ऐप-टू-ऐप और ऐप-टू-वॉइस कॉल की जा सकती है। ऐप-टू-ऐप बातचीत करने पर फिलहाल कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है, लेकिन आप ऐप के साथ किसी के साथ वाइस कॉल पर बात करेंगे तो 3 रुपए प्रति मिनट चार्ज देना होगा। 9. रेडमी A4 : स्नैपड्रेगन 4s जेन 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन शाओमी ने इवेंट में रेडमी A4 5G स्मार्टफोन पेश किया। खास बात ये है कि यह स्नैपड्रेगन 4s जेन 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। यह प्रोसेसर 4 जनरेशन 2 की तरह ही 4nm प्रोसेसिंग नोड का इस्तेमाल करता है, इसकी तुलना में यह 90fps FHD+ डिस्प्ले तक का सपोर्ट देता है। इसमें डुअल 12-बिट ISP कैमरा का सपोर्ट मिलता है और 5G कनेक्टिविटी के लिए यह एक पावरफुल मॉडम है। कंपनी ने बताया कि रेडमी A4 5G स्मार्टफोन को जल्द ही 10,000 रुपए से भी कम शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है इसका टॉप मॉडल 12,000 रुपए में आ सकता है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए गए हैं। उम्मीद है स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज, फुल HD+ टच स्क्रीन, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी और 3.5mm ऑडियो जैक से लैस होगा। इसके अलावा, मोबाइल में डुअल सिम 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल में एंड्राइड 14 OS मिल सकता है। 10. जियो V3 और V4 फीचर फोन्स जियो ने दो फीचर फोन V3 और V4 को भारत में लॉन्च किया है। दोनों 4G फोन की कीमत 1099 रुपए है। इनमें 123 रुपए के रिचार्ज में एक महीने तक अनलिमिटेड कॉल और 14GB डेटा मिलेगा। ये फोन्स दो महीनों में बिक्री के लिए अमेजन और जियो मार्ट पर अवेलेबल होंगे। इनमें यूजर्स जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो प्ले के अलावा 455 से ज्यादा चैनल देख पाएंगे। इसके अलावा फोन में जियो पे की भी सुविधा दी गई है, जिससे यूजर UPI पेमेंट भी कर सकेंगे। फोन में जियो चैट का फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से आप अपनों से चैट कर सकेंगे। पावर बैकअप के लिए इनमें 1000mAh की बैटरी लगी है। साथ ही फोन में 128GB का स्टोरेज भी है। V3 और V4 फोन में यूजर्स को 23 लैंग्वेज सपोर्ट की सुविधा मिलेगी।

दैनिक भास्कर 20 Oct 2024 10:23 am

एमजी एस्टर की कीमत में ₹27,000 तक की बढ़ोतरी:कॉम्पैक्ट SUV में लेवल-2 एडास सहित 49+ सेफ्टी फीचर्स और पर्सनल AI असिस्टेंस, क्रेटा से मुकाबला

MG मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV एस्टर की कीमत में 27,000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। MG ने इसी साल एस्टर का फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में उतारा था। कार में 14 लेवल-2 एडास फीचर्स के साथ 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा SUV पहले की तरह पर्सनल AI असिस्टेंस के साथ आती है। इसके सेवी प्रो 1.3 टर्बो AT (संगरिया रेड) वैरिएंट, CVT (आइवरी) और 1.5 CVT (संगरिया रेड) मॉडल 27,000 रुपए महंगा हो गया है। दूसरी तरफ शार्प प्रो 1.5-लीटर CVT (आइवरी) पर 26,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। कंपनी ने SUV के सिलेक्ट 1.5 CVT (आइवरी) की कीमत में 21,000 रुपए और शार्प प्रो 1.5-लीटर MT (आइवरी) वैरिएंट की कीमत 24,000 रुपए तक का इजाफा किया है। इसी तरह सिलेक्ट 1.5-लीटर MT (आइवरी) और शाइन 1.5-लीटर MT (आइवरी) वैरिएंट की कीमत 20,000 रुपए तक बढ़ गई है। इससे पहले इसी साल जून में एस्टर की कीमत में 26,800 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी। SUV की कीमत 9.98 लाख रुपए से शुरू होकर 18.35 लाख रुपए (कीमतें, एक्स शोरूम) तक जाती है। भारत में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है। 2024 MG एस्टर में नया क्या नई एस्टर में में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, ऑटो डिमिंग IRVM और वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई नए फीचर आते हैं। कार में अब 360 डिग्री अराउंड वियू कैमरा और 14 लेवल-2 एडास सेफ्टी फीचर्स के साथ 49+ सेफ्टी फीचर्स मिलती हैं। SUV के सभी वैरिएंट्स में अब 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है और इसे स्मार्ट 2.0 UI के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें अब पहले से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर मिलते हैं, जिनमें जियो वॉइस रिकग्निशन सिस्टम के साथ मौसम, न्यूज, कैलकुलेटर और वॉइस कमांड शामिल है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। 2024 MG एस्टर : फीचर्सकार में मौजूदा मॉडल की तरह ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एक पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असेंट और डिसेंट कंट्रोल और हीटेड ORVM जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत ए़डॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन-कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं। 2024 MG एस्टर : परफॉरमेंसनई MG एस्टर के इंजन और गियरबॉक्स में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें पहले की तरह दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें एक 110ps की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं, दूसरा 1.3-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 140ps की पावर और 220Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2024 9:53 pm

बजाज पल्सर N125 भारत में रिवील:एक्सपेक्टेड प्राइस ₹90,000 से ₹1.10 लाख के बीच, TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम-125R से मुकाबला

बजाज पल्सर N125 को भारत में लॉन्च होने से पहले रिवील किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी बाइक की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। नई पल्सर N125 में खास तौर पर एग्रेसिव पल्सर स्टाइलिंग दी गई है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक की अपनी अलग पहचान है, जो इसे दूसरे मॉडलों से अलग बनाती है। इस बाइक की LED हेडलाइट ब्रांड-न्यू यूनिट है और N125 में आगे की तरफ बहुत ज्यादा प्लास्टिक क्लैडिंग की गई है। हेडलाइट के चारों ओर का फोर्क श्राउड्स और पैनल पूरी तरह से प्लास्टिक से ढका हुआ है, ताकि इसे एक दमदार लुक दिया जा सके। हेडलाइट के चारों ओर का प्लास्टिक पैनल आपके द्वारा चुने गए शेड के आधार पर अलग-अलग कलर्स में फिनिश किया जाएगा। N125 में बेसिक ब्लूटूथ फंक्शनैलिटी इनबिल्टN125 के पहिए बड़ी पल्सर N150 से और डिस्प्ले-इंडिकेटर फ्रीडम 125 से लिए गए हैं। इसका मतलब है कि N125 में बेसिक ब्लूटूथ फंक्शनैलिटी इनबिल्ट हो सकती है। पल्सर N125 में भी स्प्लिट सीट दी गई हैपल्सर N125 में साइड पैनल और टेल सेक्शन पर कुछ नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। अपने कॉम्पिटिटर्स- TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125R की तरह ही पल्सर N125 में भी स्प्लिट सीट दी गई है। एक्सपेक्टेड प्राइस ₹90,000 से ₹1.10 लाख के बीचपल्सर N125, पल्सर 125, पल्सर NS125, फ्रीडम 125 और CT 125X के बाद 125cc क्लास में बजाज की 5वीं पेशकश होगी। उम्मीद है कि N125 की कीमत 90,000 रुपए से 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच होगी।

दैनिक भास्कर 18 Oct 2024 3:00 pm

रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग की टाइम घटाई:सोना ₹76,810 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा; ​​​​​​​विप्रो अपने शेयरधारकों को 1:1 बोनस शेयर देगी

कल की बड़ी खबर रेल टिकट के नियमों में बदलाव से जुड़ी रही। इंडियन रेलवे ने पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। सोना ने एक बार फिर ऑल टाइम हाई बनाया और यह 257 रुपए बढ़कर 76,810 रुपए पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 4 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) को लोन सैंक्शन और डिस्बर्सल से रोक दिया है। IT कंपनी विप्रो ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने नतीजों के साथ अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। 1:1 रेश्यो का मतलब है कि एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को विप्रो के एक के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब 2 महीने पहले होगी: अभी यात्रा से 4 महीने पहले शुरू होती है, नए नियम 1 नवंबर से लागू होंगे भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। नया फैसला 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। रेल मंत्रालय के मुताबिक, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पूरी खबर पढ़ें... 2. ₹76,810 के नए रिकॉर्ड स्तर पर सोना: इस साल अब तक 13,458 रुपए महंगा हुआ, साल के आखिर तक ₹78 हजार तक जा सकता है गुरुवार (17 अक्टूबर) को सोना का दाम एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 257 रुपए बढ़कर 76,810 रुपए पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले इसके दाम 76,553 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, चांदी की कीमत में 88 रुपए की तेजी रही और यह 91,600 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है। इससे एक दिन पहले चांदी 91,512 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है। पूरी खबर पढ़ें... 3. RBI ने चार NBFC पर लोन देने से रोक लगाई: नियम से ज्यादा ब्याज वसूल रहीं थीं, 21 अक्टूबर से प्रभावी होगा आदेश रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 4 नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) को लोन सैंक्शन और डिस्बर्सल (वितरण) करने से रोक दिया है। नियम से ज्यादा ब्याज बसूलने के कारण RBI ने आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, DMI फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और नवी फिनसर्व लिमिटेड पर एक्शन लिया है। RBI ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका यह निर्णय 21 अक्टूबर के कारोबारी दिन के अंत से प्रभावी होगा। हालांकि, ये प्रतिबंध इन कंपनियों को अपने मौजूदा कस्टमर्स को सर्विस प्रोवाइड करने, दिशा-निर्देशों के अनुसार वसूली और रिकवरी करने से नहीं रोकते हैं। पूरी खबर पढ़ें... 4. विप्रो को दूसरी तिमाही में ₹3,209 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 21% बढ़ा; एक के बदले एक अतिरिक्त शेयर भी देगी कंपनी IT सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी विप्रो को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,209 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 21.3% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में टेक कंपनी को 2,646 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 22,302 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर इसमें 1% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 22,516 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सर्विसेज को सेल करने के जो पैसा कंपनी के पास आता है, उसे रेवेन्यू कहा जाता है। पूरी खबर पढ़ें... 5. इंफोसिस को जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹6,506 करोड़ का मुनाफा: रेवेन्यू सालाना 5% बढ़कर ₹40,986 करोड़; प्रति शेयर ₹21 डिविडेंड देगी कंपनी भारत की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 6,506 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 4.7% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,212 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 40,986 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर इसमें 5.1% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी Q2 FY23-24 में टेक कंपनी ने 38,994 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाला पैसा रेवेन्यू होता है। पूरी खबर पढ़ें... 6. टाटा-ट्रस्ट के तीसरे नामित सदस्य हो सकते हैं नोएल टाटा: आज बोर्ड मीटिंग में फैसला होने की उम्मीद, पिछले हफ्ते नियुक्त किए गए थे चेयरमैन टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा, टाटा ट्रस्ट के तीसरे नामित सदस्य के रूप में टाटा संस के बोर्ड में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज टाटा ट्रस्ट बोर्ड की मीटिंग होने वाली है, जिसमें टाटा संस बोर्ड में तीसरे रिप्रेजेन्टेटिव को नॉमिनेट किया जा सकता है। वेणु श्रीनिवासन और विजय सिंह वर्तमान में टाटा ट्रस्ट्स के नॉमिनेटेड सदस्य हैं। हालांकि, अभी तक टाटा ट्रस्ट की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। पूरी खबर पढ़ें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

दैनिक भास्कर 18 Oct 2024 5:01 am

भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज देगी स्टारलिंक:नीलामी के जरिए स्पैक्ट्रम नहीं देगी सरकार, रिलायंस-एयरटेल ने इसकी मांग की थी; मस्क ने विरोध किया था

सरकार ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन (सैटकॉम) स्पेक्ट्रम को प्रशासनिक रूप से आवंटित करने का फैसला किया है। इससे पहले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने सरकार से स्पेक्ट्रम का एलोकेशन नीलामी के जरिए करने की बात कही थी। सरकार के इस फैसले पर स्टारलिंक और स्पेसएक्स के मालिक इलॉन मस्क ने भारत में सैटेलाइड ब्रॉडबैंड सर्विस देने का वादा किया है। उन्होंने अपने X पोस्ट में इस बात की जानकारी दी। इससे पहले मस्क ने दोनों भारतीय बिजनेसमैन के सलाह पर आपत्ति जताई थी। सिंधिया बोले- स्पैक्ट्रम की लागत सरकार तय करेगी कम्युनिकेशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को बताया कि सैटेलाइट सर्विसेज के लिए स्पैक्ट्रम का एलोकेशन​​​​​​​​​​​​​​ निलामी के जरिए ना होकर एडमिनिस्ट्रेटिव रूप से किया जाएगा और इसके लिए लागत भी सरकार ही तय करेगी। भारती एयरटेल बैक्ड यूटेलसैट वनवेब भी आने वाले समय में भारत में सैटकॉम सर्विसेज शुरू करने की तैयारी कर रही है। दुनिया में कहीं भी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस दे सकती है स्टारलिंक स्टारलिंक लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) में सैटेलाइस्ट का एक वर्ल्डवाइड नेटवर्क ऑपरेट करता है और कई देशों में स्पेस बेस्ड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रोवाइड करता है। कंपनी के पास दुनिया भर में किसी भी स्थान पर स्मार्टफोन को सीधे सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करने की कैपेबिलिटी है। सरकार के फैसले से स्टारलिंक को फायदा स्टारलिंक को भारतीय अथॉरिटीज से GMPCS (ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशंस बाय सैटेलाइट सर्विसेज) लाइसेंस मिलने में आसानी होगी। इस लाइसेंस से कंपनी भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज शुरू कर पाएगी। GMPCS लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनी होगी स्टारलिंक स्पेसएक्स की सहायक कंपनी है। लाइसेंस मिलने के बाद वो भारत में इंडिविजुअल्स और ऑर्गनाइजेशन्स को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड, वॉइस और मैसेजिंग सर्विस दे पाएगी। अगर मंजूरी मिल जाती है, तो स्टारलिंक GMPCS लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनी होगी। एयरटेल और जियो को ये लाइसेंस मिल चुका इससे पहले भारती एयरटेल बैक्ड कंपनी वनवेब और रिलायंस जियो को सैटेलाइट सर्विसेज देने के लिए लाइसेंस मिल चुका है। उधर जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन ने भी दूरसंचार विभाग से लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, लेकिन इस पर सरकार ने अभी तक चर्चा नहीं की है। सर्विसेज के लिए IN-SPACe से भी अप्रूवल की जरूरत सैटकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को ऑटोनॉमस स्पेस रेगुलेटर इंडियन स्पेस रेगुलेटर इंडियन (IN-SPACe) से भी अप्रूवल की आवश्यकता होती है। इसके बाद कंपनियों को DoT के स्पेक्ट्रम एलोकेशन​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​ का इंतजार करना होगा। सरकार देश में सैटेलाइट सर्विसेज के लिए स्पेक्ट्रम, या रेडियो फ्रीक्वेंसी एलोकेट करने के तरीके पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिशों का इंतजार कर रही है। हालांकि, जब तक ट्राई को नया चेयरमैन नहीं मिल जाता तब तक सिफारिशें मिलने की संभावना नहीं है। सैटेलाइट्स से आप तक कैसे पहुंचेगा इंटरनेट?

दैनिक भास्कर 16 Oct 2024 9:24 pm

मारुति स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन 'ब्लिट्ज' लॉन्च:शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए, फेस्टिव सीजन के लिए मारुति का यह 5वां स्पेशल एडिशन

मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन के लिए स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन 'ब्लिट्ज' लॉन्च किया है। स्विफ्ट ब्लिट्ज पांच वैरिएंट-LXI, VXI, VXI AMT, VXI(O) और VXI(O) AMT में अवेलेबल होगी। सभी वैरिएंट पर अवेलेबल फीचर्स के अलावा ब्लिट्ज में मारुति ने रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, बूट के ऊपर स्पॉइलर, फॉग लैंप, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, डोर वाइजर और साइड में मोल्डिंग दी गई है। ब्लिट्ज की कीमत 6.49 लाख से 8.02 लाख के बीचमारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज के साथ 49,848 रुपए की यह किट बायर्स को मुफ्त में दी जा रही है। ब्लिट्ज की कीमत 6.49 लाख रुपए से 8.02 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच है। मारुति एरिना डीलर्स, हैचबैक के लोअर-स्पेक वैरिएंट की सेल्स को बढ़ाने के लिए लिमिटेड पिरियड के लिए स्विफ्ट ब्लिट्ज की रिटेल सेल्स करेंगे। मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज में 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर इंजनमारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज में 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल पर 82hp और 112Nm तथा CNG पर 70hp और 112Nm जनरेट करता है। पेट्रोल फॉर्म में इसमें स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। साथ ही बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट पर 5-स्पीड AMT ऑप्शन भी मिलता है। स्विफ्ट ब्लिट्ज फेस्टिव सीजन के लिए मारुति का 5वां स्पेशल एडिशनस्विफ्ट ब्लिट्ज फेस्टिव सीजन के लिए मारुति का पांचवां स्पेशल एडिशन है। ब्रांड इस फेस्टिव सीजन में सेल्स को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहा है। कंपनी पिछले कुछ महीनों में बलेनो रीगल एडिशन, ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन, वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन और इग्निस रेडिएंस एडिशन भी लाई है।

दैनिक भास्कर 16 Oct 2024 3:34 pm

रियलमी P1 स्पीड स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च:इसमें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 12GB रैम; शुरूआती कीमत 15,999 रुपए

चीनी टेक कंपनी रियलमी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन 'P1 स्पीड' लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा, 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। P1 स्पीड स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है। परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड और रियलमी UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है। रियलमी P1 स्पीड: प्राइस और अवेलेबिलिटी भारती बाजार में कंपनी इसे दो रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपए है। बायर्स इसे कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं। कंपनी इसके दोनों स्टोरेज वैरिएंट पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। रियलमी P1 स्पीड: स्पेसिफिकेशंस

दैनिक भास्कर 15 Oct 2024 6:43 pm

मारुति बलेनो का स्पेशल रीगल एडिशन लॉन्च:शुरुआती कीमत 6.66 लाख रुपए; यह अल्फा-जेटा, डेल्टा और सिग्मा वैरिएंट में अवेलेबल

मारुति ने इस फेस्टिव सीजन में बलेनो का एक स्पेशल रीगल एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज की एक रेंज के साथ पेश किया गया है। यह अल्फा, जेटा, डेल्टा और सिग्मा वैरिएंट में अवेलेबल है। स्पेशल रीगल एडिशन की कीमत वैरिएंट के हिसाब से 6.66 लाख रुपए से शुरू होकर 9.83 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। बलेनो का सीधा मुकाबला हुंडई i20 और टाटा अल्ट्रोज से है। रीगल एडिशन में फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉयलर, रियर अंडरबॉडी स्पॉयलर, डुअल-टोन सीट कवर, 3D मैट, साइड मोल्डिंग, मड फ्लैप, 3D बूट मैट, ग्रिल-रियर क्रोम गार्निश, स्टीयरिंग कवर, फॉग लैंप (जिन वैरिएंट में फॉग लैंप नहीं मिलते हैं), वैक्यूम क्लीनर, बॉडी कवर, नेक्सा कुशन, डोर वाइजर, सिल गार्ड, रियर पार्सल ट्रे, विंडो कर्टेन, टायर इन्फ्लेटर, लोगो प्रोजेक्टर लैंप और क्रोम डोर हैंडल जैसी कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज दी गई हैं। प्रीमियम हैचबैक में 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज पैकेज की कीमत रीगल एडिशन के चार वैरिएंट के आधार पर 45,829 रुपए से 60,199 रुपए के बीच है। हालांकि, यह अभी फ्री में अवेलेबल है। इस पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक में 90hp, 113Nm, 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं इसके डेल्टा और जेटा वैरिएंट के साथ CNG किट का ऑप्शन भी दिया गया है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल है। कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9.0-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, ABS के साथ EBD और 40 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स के साथ नेक्स्ट-जनरेशन सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2024 4:46 pm

मोदी बोले- विदेश में डेटा भारत से 10 गुना महंगा:भारत का मिशन दुनिया को जोड़ना; अंबानी ने AI डेटा सेंटर के लिए इंसेंटिव मांगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 15 अक्टूबर को 2024 इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन की नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दूसरे देशों में मोबाइल डेटा की कीमत भारत की तुलना में दस गुना महंगी है। भारत का एक ही मिशन है- दुनिया को जोड़ना। इस टेक इवेंट में दुनियाभर के 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। 400 से ज्यादा एग्जिबिटर और लगभग 900 स्टार्टअप भी शामिल हुए है। IMC 2024 के एग्जीबिशन में PM मोदी को टेक इनोवेशन्स दिखाए गए। PM के साथ केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। PM मोदी ने वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली (WTSA) 2024 का भी उद्घाटन किया, जिसे पहली बार भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन ने आयोजित किया है। 190 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए हैं। PM बोले- भारत में 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स, भाषण के 6 पॉइंट्स सिंधिया बोले- DBT ट्रांसफर्स दूरसंचार की शक्ति दिखाती है आकाश अंबानी ने डेटा सेंटर के लिए इंसेंटिव मांगा मित्तल बोले- अगले 18 महीनों में, पूरा देश 5जी नेटवर्क से जुड़ जाएगा बिरला बोले- जनता को स्पैम संदेशों से बचाना होगाआदित्य बिरला के चेयरपर्नस कुमार मंगलम बिरला ने कहा- जैसे-जैसे नेटवर्क बढ़ रहे हैं, हमें जनता को धोखाधड़ी वाले कॉल और स्पैम संदेशों से बचाना होगा। सरकार और नियामक निकायों के सहयोग से, वोडाफोन आइडिया इस खतरे से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2024 10:50 am

भारत की पहली हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च:​​​​​​​रैप्टी.HV T30 फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर चलेगी, अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 मुकाबला

चेन्नई स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप, रैप्टी.एचवी ने आज (14 अक्टूबर) अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रैप्टी.HV T30 लॉन्च कर दी है। बाइक भारत में पहली हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक है। कंपनी का दावा है कि बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर चलेगी। बाइक को दो वैरिएंट- T30 और T30 स्पोर्ट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 250-300CC की पारंपरिक पेट्रोल बाइकों को टक्कर देने के लिए डेवलप किया है, लेकिन यह टॉर्क क्रेटोस और अल्ट्रावॉयलेट एफ77 मैक 2 जैसी इलेक्ट्रिक बाइकों से भी मुकाबला करेगी। EV की डिलीवरी जनवरी 2025 से चेन्नई और बैंगलुरू में शुरू होने की उम्मीद है, इसके बाद मांग के आधार पर आगे विस्तार करने की प्लानिंग है। ई-बाइक को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 1000 रुपए की टोकन मनी देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। डिजाइन और फीचर्स : 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्लेरैप्टी.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें शार्प लाइन्स, डायमंड-शेप हेडलैंप और स्लीक ग्रैब रेल के साथ एक स्प्लिट-सीट सेटअप शामिल हैं। इसके अलावा बाइक में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS नेविगेशन और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट को सपोर्ट करती है। इलेक्ट्रिक बाइक में चार कलर- ऑप्शन मिलेंगे। इसमें आर्कटिक व्हाइट, एक्लिप्स ब्लैक, मर्करी ग्रे और होराइजन रेड शामिल है। बैटरी और रेंज : 150 किलोमीटर की रियल रेंज इलेक्ट्रिक बाइक में परफॉर्मेंस के लिए 22kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 70Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि बाइक 3.5 सेकेंड में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी 135kmpl टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। मोटरसाइकिल में तीन राइडिंग मोड्स- कम्फर्ट, पावर और स्प्रिंट दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 5.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। वहीं, इसकी IDC रेंज 200 किलोमीटर है। बाइक हाई वोल्टेज CCS2 चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये चार्जर इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल किया जाता है। इससे बाइक को भारत में मौजूद 13,500 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों को चार्ज किया जा सकेगा। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। दोनों प्रीलोड के लिए एडजस्टेबल हैं।

दैनिक भास्कर 14 Oct 2024 6:54 pm

AI पर ज्यादा निर्भरता फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए खतरा:RBI गर्वनर बोले- बैंक AI का फायदा लें, उनको फायदा नहीं उठाने दें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते रिस्क पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि AI पर जरूरत से ज्यादा डिपेंडेंसी फाइनेंशियल कमजोरियों को बढ़ा सकता है। सोमवार को नई दिल्ली में RBI की 90वीं एनिवर्सरी पर आयोजित 'सेंट्रल बैंकिंग एट क्रॉसरोड्स' टॉपिक पर आयोजित कार्यक्रम में दास ने दुनियाभर में बढ़ते कर्ज पर भी चिंता जताई। दास ने कहा कि यह मॉनेटरी पॉलिसी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने जियो-पॉलिटिकल टेंशन और क्लाइमेट रिस्क से शुरू हुईं चुनौतियों से निपटने के लिए इंटरनेशनल कॉपरेशन के लिए आग्रह किया। AI और मशीन लर्निंग से बिजनेस और प्रॉफिट बढ़े दास ने कहा, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजीज के डेवलपमेंट से फाइनेंशियल इंस्टीटयूशन के लिए बिजनेस और प्रॉफिट बढ़ाने के नए रास्ते खुले हैं। साथ हीं, इन टेक्नोलॉजीज से फाइनेंशियल स्टेबिलिटी पर भी रिस्क बढ़ा है। ये रिस्क ऐसे समय में और बढ़ा जाता है जब इस मार्केट को कुछ कंपनियों का ही दबदबा है।' बैंक AI का फायदा लें, उनको फायदा नहीं उठाने दें AI की पूरी व्यवस्था अभी तक बहुत क्लियर नहीं है। ऐसे में इसके अंदर फैसले लेने वाले एल्गोरिदम को ऑडिट करना या उनको डिकोड करना मुश्किल हो जाता है। इससे फाइनेंशियल मार्केट को ज्यादा खतरा हो सकता है। बैंकों को AI और बिगटेक का फायदा जरूर लेनी चाहिए लेकिन उन्हें फायदा नहीं उठाने देना चाहिए। ये खबर भी पढ़ें... मस्क बोले-2026 तक AI इंसानों से ज्यादा बुद्धिमान होगा: AI डेवलपमेंट में चिप की कमी और इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को रुकावट बताया टेस्ला के CEO एलन मस्क का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अगले साल या ज्यादा से ज्यादा 2026 तक सबसे इंटेलिजेंट व्यक्ति से भी ज्यादा इंटेलिजेंट हो जाएगा। यह बात उन्होंने नॉर्वे वेल्थ फंड के CEO निकोलाई टैंगेन को दिए एक इंटरव्यू में कही। उन्होंने अपने AI स्टार्ट-अप xAI के जरिए AI चैटबॉट ग्रोक को ट्रेंड(प्रशिक्षित) करने में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की। मस्क ने बताया कि एडवांस चिप की कमी के कारण ग्रोक के वर्जन-2 मॉडल की ट्रेनिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

दैनिक भास्कर 14 Oct 2024 4:49 pm

PM आवास की सब्सिडी वापस भी ले सकती है सरकार:रिफंड के लिए बैंक अकाउंट या कूपन का ऑप्शन देगी ओला, TCS की वैल्यू ₹35,638 करोड़ कम हुई

कल की बड़ी खबर कैब सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी ओला कैब से जुड़ी रही। कंपनी को सरकार ने कस्टमर्स को रिफंड देते हुए बैंक अकाउंट और कूपन में से एक चुनने का ऑप्शन देने को कहा है। टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप बीते एक हफ्ते के कारोबार के बाद 35,638 करोड़ रुपए गिरकर 15.02 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। अगली खबर प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी रही। इसमें पात्र व्यक्तियों को CLSS के माध्यम से होम लोन पर रियायत मिलती है। लेकिन कई लोगों को ये पता नहीं है कि स्कीम की कुछ शर्तों के उल्लंघन पर सरकार सब्सिडी वापस ले सकती है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. TCS का मार्केट-कैप ₹35,638 करोड़ गिरा: टॉप-10 में से 7 कंपनियों की वैल्यू पिछले हफ्ते ₹1.22 लाख करोड़ कम हुई मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,22,107.11 करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान टाटा कंस्ल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप लूजर रही। हफ्ते भर के कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 35,638 करोड़ रुपए कम होकर 15.02 लाख करोड़ रुपए रह गया है। TCS के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरी बड़ी लूजर रही। कंपनी का मार्केट कैप हफ्ते भर में 21,351.71 करोड़ रुपए गिरकर 18.55 लाख करोड़ रुपए रह गया है। इनके अलावा, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC, ICICI बैंक और HDFC बैंक का मार्केट कैप भी कम हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. कस्टमर्स को रिफंड ऑप्शन देगी ओला: रिफंड कैश या कूपन में चाहिए यह कस्टमर खुद चुनेगा, कंपनी के खिलाफ इस साल 2000 से ज्यादा शिकायतें मिलीं कैब सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी ओला कैब्स को अब रिफंड देने समय कंज्यूमर को बैंक अकाउंट या कूपन में से किसी एक को चुनने के लिए ऑप्शन देना होगा। अभी कोई भी कस्टमर ओला ऐप पर रिफंड के लिए शिकायत करता है, तो कंपनी रिफंड के तौर पर उसे कूपन दे देती है, जिसका उपयोग वह केवल ओला ऐप पर अगले राइड के लिए कर सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: हुंडई IPO, रिटेल-थोक महंगाई से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे, रिटेल-थोक महंगाई के आंकड़े, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, ऑयल प्राइसेस, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. PM आवास-योजना की सब्सिडी वापस भी ले सकती है सरकार: इससे देनी होगी बढ़ी हुई ईएमआई, जानें इसको लेकर क्या हैं नियम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का दूसरा चरण हाल ही में शुरू किया गया है। इसमें पात्र व्यक्तियों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) के माध्यम से होम लोन पर रियायत मिलती है। लेकिन कई लोगों को ये पता नहीं है कि स्कीम की कुछ शर्तों के उल्लंघन पर सरकार सब्सिडी वापस ले सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. 'नो-कॉस्ट' शॉपिंग को ब्याज मुक्त ईएमआई में बांटने का तरीका: लेकिन इसकी नियम शर्तें जरूर देखें, यहां जानें इससे जुड़ी खास बातें क्रेडिट कार्ड कई लोगों के लिए पेमेंट के पसंदीदा विकल्प बन गए हैं। फेस्टिव सीजन में बैंक और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स मिलकर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। यह सभी के लिए फायदे का सौदा है। खरीदारों को अच्छी डील मिलती हैं। कंपनियों की बिक्री बढ़ती है। क्रेडिट कार्ड कंपनियों का भी ट्रांजेक्शन बढ़ता है। हालांकि क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि पेमेंट समय पर हो, ताकि ब्याज और लेट पेनल्टी न भरना पड़े। यदि बड़े खचों को आप समय पर नहीं चुका पा रहा है तो नो कॉस्ट ईएमआई इस्तेमाल करें। इसमें शॉपिंग पर बिना ब्याज ईएमआई की सुविधा होती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

दैनिक भास्कर 14 Oct 2024 5:01 am

कस्टमर्स को रिफंड ऑप्शन देगी ओला:रिफंड कैश या कूपन में चाहिए यह कस्टमर खुद चुनेगा, कंपनी के खिलाफ इस साल 2000 से ज्यादा शिकायतें मिलीं

कैब सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी ओला कैब्स को अब रिफंड देने समय कंज्यूमर को बैंक अकाउंट या कूपन में से किसी एक को चुनने के लिए ऑप्शन देना होगा। अभी कोई भी कस्टमर ओला ऐप पर रिफंड के लिए शिकायत करता है, तो कंपनी रिफंड के तौर पर उसे कूपन दे देती है, जिसका उपयोग वह केवल ओला ऐप पर अगले राइड के लिए कर सकता है। रविवार (13 अक्टूबर) को सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने कंपनी को यह आदेश जारी किया। रेगुलेटर ने कहा, 'कंज्यूमर चाहे डायरेक्ट बैंक खाते में रिफंड की मांग करें या कूपन के रूप में ओला कैब्स को उसी रूप में रिफंड देना होगा।' CCPA की ओर से जारी आदेश की बड़ी बतें... इस साल 9 अक्टूबर तक कंपनी के खिलाफ 2000 से ज्यादा शिकायत इस साल 9 अक्टूबर तक ओला के खिलाफ नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर (NCH) पर 2,061 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें ज्यादातर शिकायतें बुकिंग के समय से ज्यादा किराया और कस्टमर्स को राशि रिफंड न करने की थी। पिछले सप्ताह CCPA ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था पिछले सप्ताह, CCPA ने कंज्यूमर राइट्स के कथित उल्लंघन, भ्रामक विज्ञापन और अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस के लिए ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। लिस्टेड कंपनी के खिलाफ NCH पर 10,000 से ज्यादा कंप्लेंट्स दर्ज हो गई थीं। ओला पैसे कैसे कमाती है? ओला सिर्फ कैब बुकिंग सर्विस देती है। कंपनी के पास अपनी कोई कार नहीं है। इसके बावजूद कंपनी पैसे कैसे कमाती है? ओला का काम है, अपने ऐप के जरिए कस्टमर और ड्राइवर्स को जोड़ना। ऐप पर हुई बुकिंग में से ओला कुछ परसेंट का कमीशन लेती है। इसी से कंपनी की कमाई होती है। ओला भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम में भी सर्विस देती है। ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों में ओला मौजूद है। कंपनी का दावा है कि ऑस्ट्रेलिया में ओला ऐप पर 41 हजार ड्राइवर मौजूद हैं। कंपनी ने 2019 में यूनाइटेड किंगडम में ऑटो रिक्शा लॉन्च किया।

दैनिक भास्कर 13 Oct 2024 8:53 pm

टोयोटा हाइराइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन लॉन्च:हाइब्रिड इलेक्ट्रिक SUV के साथ 50,817 रुपए की एसेसरीज फ्री, शुरुआती कीमत ₹14.49 लाख

टोयोटा ने आज (11 अक्टूबर) भारत में अर्बन क्रूजर हाइडर का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन कार के G और V ट्रिम पर बेस्ड है। इनके साथ बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 50,817 रुपए की एसेसरीज दी जाएगी। हालांकि ये लिमिटेड एडिशन 31 अक्टूबर 2024 तक ही उपलब्ध रहेगा। लिमिटेड एडिशन की कीमत 14.49 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। टोयोटा हाइराइडर की कीमत 11.14 लाख रुपए से लेकर 19.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। कार भारतीय बाजार में मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन टाइगन, MG एस्टर, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स और किया सेल्टोस से है।

दैनिक भास्कर 12 Oct 2024 10:49 pm

टेस्ला की पहली ऑटोनोमस रोबो टैक्सी रिवील:AI फीचर वाली साइबरकैब बिना ड्राइवर के चलेगी, साइबरवैन भी पेश की

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली टेस्ला कंपनी ने शुक्रवार को अपनी पहली रोबोटैक्सी 'साइबरकैब' रिवील कर दी है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए 'वी-रोबोट' इवेंट में कंपनी के CEO इलॉन मस्क ने AI फीचर वाली रोबोटैक्सी को पेश किया। दो सीट वाली इस टैक्सी में न तो स्टीयरिंग है न ही पेडल। कंज्यूमर 30,000 डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) से कम में टेस्ला साइबरकैब खरीद सकेंगे। इलॉन मस्क ने उम्मीद जताई कि 2027 से पहले साइबरकैब का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। कंपनी ने एक और ऑटोनोमस व्हीकल 'रोबोवैन' को पेश किया जो 20 लोगों को ले जाने में सक्षम होगी। इसमें सामान भी कैरी किया जा सकेगा। मस्क ने उदाहरण देते हुए बताया कि इसका इस्तेमाल स्पोर्ट्स टीम के ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जा सकता है। साइबरकैब के फीचर्स, इसमें न तो स्टीयरिंग न ही पेडल साइबर ट्रक से इंस्पायर्ड डिजाइन, यह टू-डोर कार साइबरकैप का डिजाइन साइबर ट्रक से काफी मिलता-जुलता है। कार के फ्रंट में एक पतली कनेक्टिंग LED लाइट दी गई है, जो DRL का काम करती है। इसके दोनों सिरों पर प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। साइड में बटरफ्लाई-विंग डोर कार के फ्यूचरस्टिक डिजाइन को पेश करते हैं। यह एक टू-डोर कार है। इसके पिछले हिस्से में साइबर ट्रक जैसा स्टोरेज कैबिन दिया गया है। टैक्सियों की एक फ्लीट डेवलप करना चाहते हैं इलॉन मस्क मस्क का प्लान सेल्फ-ड्राइविंग टेस्ला टैक्सियों की एक फ्लीट डेवलप करना है। टेस्ला के ओनर्स अपने व्हीकल्स को पार्टटाइम टैक्सियों के रूप में भी लिस्ट कर सकेंगे। यानी, जब ओनर्स अपनी कारों का उपयोग नहीं कर रहे हों तो नेटवर्क के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। नया रोबोटैक्सी मॉडल एक कॉम्पैक्ट, फ्यूचरिस्टिक टू-सीटर है जिसमें बटरफ्लाई डोर्स हैं। यह सीधेतौर पर वेमो और क्रूज जैसी स्थापित ऑटोनॉमस टैक्सी सर्विसेज को टारगेट करता है, टेस्ला को इस कॉम्पिटिटिव मार्केट में अपनी जगह बनाने की उम्मीद है। टेस्ला की स्ट्रैटेजी अपने कैमरा-बेस्ड फुल सेल्फ-ड्राइविंग (एफएसडी) सिस्टम पर भरोसा करने की है, जो वेमो जैसे कॉम्पिटिटर्स से काफी अलग है जो लिडार और रडार तकनीक का उपयोग करते हैं। ये टेक्नोलॉजी टेस्ला की टेक्नोलॉजी की तुलना में महंगी है। कार से जुड़ी खबर भी पढ़े... मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस लॉन्च, कीमत ₹78.5 लाख जर्मन की लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में नई ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड लग्जरी सेडान में कई डिजाइन बदलाव और तकनीकी सुधार किए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग, ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ेंने...

दैनिक भास्कर 11 Oct 2024 10:19 am

राजकीय सम्मान के साथ रतन टाटा का अंतिम संस्कार:दूसरी तिमाही में TCS का मुनाफा 5% बढ़कर 11,909 रुपए रहा, ₹10 का लाभांश देगी कंपनी

कल बड़ी खबर रतन टाटा से जुड़ी रही। टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का गुरुवार 10 अक्टूबर को मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। बुधवार रात करीब 11:30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया था। टाटा 86 साल के थे। टाटा के निधन पर दुनियाभर से बिजनेस और पॉलिटिकल जगत से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X अकाउंट पर लिखा- 'रतन टाटा एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया।' भारत की सबसे वैल्यूएबल IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) को वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 5% बढ़कर 11,909 रुपए रहा। नतीजों के साथ कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को 10 रुपए प्रति शेयर डेविडेंड यानी लाभांश भी देने का ऐलान किया है। ​​​​​कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार: पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया; कल रात 86 साल की उम्र में निधन हुआ था टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का गुरुवार 10 अक्टूबर को मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। यहां से उनकी अंतिम यात्रा वर्ली के श्मशान घाट पहुंची। अंतिम संस्कार के पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में बुधवार देर रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. TCS को दूसरी तिमाही में ₹11,909 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर यह 5% बढ़ा, 10 रुपए प्रति शेयर लाभांश भी देगी कंपनी भारत की सबसे वैल्यूएबल IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने आज यानी 10 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में TCS का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 5% बढ़कर ₹11,909 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 11,342 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, Q2FY25 में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 8% बढ़कर 64,259 करोड़ रुपए हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO दो दिन में 4.12 गुना भरा: रिटेल कैटेगरी में 6.76 गुना ज्यादा सब्सक्राइब, आज बोली लगाने का आखिरी दिन गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। दो दिन में यह IPO टोटल 4.12 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 6.76 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.91 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 2.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। 15 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹264.10 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹173.85 करोड़ के 18,300,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹90.25 करोड़ के 9,500,000 शेयर बेच रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. रतन के बाद कौन संभालेगा टाटा की विरासत: छोटे भाई रिटायर्ड; सौतेले भाई नोएल बड़े दावेदार, उनके पास कई कंपनियों की हिस्सेदारी टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार रात करीब 11:30 बजे निधन हो गया। रतन टाटा की विदाई के बाद सवाल उठता है कि अब टाटा ग्रुप की विरासत कौन संभालेगा। सवाल इसलिए भी, क्योंकि रतन टाटा ने अपना उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं किया था। अभी समूह की सबसे बड़ी कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन हैं, लेकिन इससे भी ऊपर टाटा ट्रस्ट है, जिसकी कमान टाटा परिवार के सदस्य ही संभालते रहे हैं। निधन से पहले तक रतन ही टाटा ट्रस्ट के प्रमुख थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. रतन टाटा ने 45 से ज्यादा स्टार्टअप्स में निवेश किया: इनमें से कई कंपनियां यूनिकॉर्न बनीं, जानें उनके पांच बिजनेस लेसन्स रतन टाटा का निधन यूं तो पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है, लेकिन स्टार्टअप्स को उनकी कमी सबसे ज्यादा खलने वाली है। उन्होंने अपस्टॉक्स और कार देखो जैसे कई स्टार्टअप्स के शुरुआती दौर में पैसा लगाया। उन्होंने करीब 45 कंपनियों में निवेश किया, जिनमें से कई यूनिकॉर्न्स बन गए हैं। खास बात ये है कि उन्होंने स्टार्टअप्स में निवेश तब किया जब वे अपने सेक्टर में लीडर्स नहीं थे और पैसे की तंगी से जूझ रहे थे। इनमें अर्बन कंपनी, कैशकरो, ब्लूस्टोन, कार देखो और ट्रैक्सन जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने लेंसकार्ट जैसी कंपनी में भी खुद से निवेश किया जो, उनकी कंपनी टाइटन की कॉम्पिटेटिव है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. आज सोने-चांदी के दाम में गिरावट: सोना ₹171 गिरकर ₹74,838 पर आया, चांदी ₹308 सस्ती होकर ₹88,353 प्रति किलो बिक रही सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 10 अक्टूबर को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 171 रुपए गिरकर 74,838 रुपए पर आ गया। इससे पहले इसके दाम 75,009 रुपए प्रति दस ग्राम थे। वहीं, चांदी की कीमत में आज बड़ी गिरावट है। ये 308 रुपए गिरकर 88,353 रुपए प्रति किलो हो गई। इससे पहले चांदी 88,661 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है। कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

दैनिक भास्कर 11 Oct 2024 5:01 am

पद्म विभूषण रतन टाटा नहीं रहे:बारिश में भीगते परिवार को देखकर सबसे सस्ती कार बनाई, फोर्ड से लिया था अपमान का बदला

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। दो दिन पहले मीडिया में उनके बीमार होने की खबर आई थी, हालांकि उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि वह ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। पर्सनल प्रोफाइल: 2012 में चेयरमैन पद छोड़ा था, एअर इंडिया खरीदी दिलचस्प किस्से: बारिश में भीगते परिवार को देखकर सबसे सस्ती कार बनाई रतन टाटा की 5 तस्वीरें: बचपन से लेकर इंडिका के लॉन्च तक 1868 में जमशेदजी टाटा ने की थी ग्रुप की स्थापना टाटा ग्रुप की स्थापना जमशेदजी टाटा ने 1868 में की थी। यह भारत की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी है, 10 अलग-अलग बिजनेस में इसकी 30 कंपनियां दुनिया की 100 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है। अभी एन चंद्रशेखरन इसके चेयरमैन हैं। टाटा संस टाटा कंपनियों की प्रींसिपल इन्वेस्टमेंट होल्डिंग और प्रमोटर है। टाटा संस की 66% इक्विटी शेयर कैपिटल उससे चैरिटेबल ट्रस्ट के पास हैं, जो एजुकेशन, हेल्थ, आर्ट एंड कल्चर और लाइवलीहुड जनरेशन के लिए काम करता है। वित्त वर्ष 2023-24 में टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों का टोटल रेवेन्यू 165 बिलियन डॉलर (13.86 लाख करोड़ रुपए) रहा था। ग्रुप के मुताबिक, यह 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देती है।

दैनिक भास्कर 10 Oct 2024 1:04 am

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस लॉन्च, कीमत ₹78.5 लाख:लग्जरी सेडान में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग और ADAS, ऑडी A6 से मुकाबला

जर्मन की लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में नई ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड लग्जरी सेडान में कई डिजाइन बदलाव और तकनीकी सुधार किए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग, ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। कार को तीन वैरिएंट- ई200, ई220d और ई450 4मैटिक के साथ पेश किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78.5 लाख रुपए रखी है। ई200 वैरिएंट की डिलीवरी जल्द शुरू होगी, जबकि अन्य वैरिएंट्स की डिलीवरी इस साल के आखिर तक मिलेगी। 2024 मर्सिडीज-बेंज ई क्लास लॉन्ग-व्हीलबेस का मुकाबला ऑडी A6 और BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस से है। इसका प्रोडक्शन कंपनी की पुणे मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा। खास बात ये है कि भारत ग्लोबल लेबल पर एकमात्र ऐसा मार्केट है, जहां LWB ई-क्लास का राइट हैंड ड्राइव (RHD) वर्जन बनाया जाता है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2024 8:39 pm

रिपोर्ट में दावा- रतन टाटा ICU में, हालत गंभीर:2 दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती हुए थे, कहा था- मैं ठीक हूं, चिंता की बात नहीं

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा (86 वर्ष) की हालत गंभीर है। न्यूज एजेंसी राॅयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ' टाटा को मुंबई के एक अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती कराया गया है।' इससे पहले 7 अक्टूबर को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रतन टाटा ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती हैं। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था। इसके बाद रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था, 'मैं ठीक हूं और ज्यादा उम्र के कारण रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गया था। चिंता की कोई बात नहीं है।' 1990 से 2012 तक ग्रुप के चेयरमैन थे रतन टाटा28 दिसंबर 1937 को जन्मे रतन टाटा टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी टाटा के परपोते हैं। वह 1990 से 2012 तक ग्रुप के चेयरमैन थे और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम चेयरमैन थे। रतन, टाटा ग्रुप के चैरिटेबल ट्रस्ट्स के प्रमुख बने हुए हैं। रतन ने अपनी विरासत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। उन्होंने एअर इंडिया को अपने एंपायर में शामिल किया। विदेशी कंपनी फोर्ड के लग्जरी कार ब्रांड लैंडरोवर और जगुआर को भी अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा। रतन टाटा की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...

दैनिक भास्कर 9 Oct 2024 7:04 pm

केंद्र सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक को कारण बताओ नोटिस भेजा:हजारों ग्राहकों की शिकायतों के बाद कंपनी से 15 दिन में जवाब मांगा

केंद्र सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सरकार ने ये एक्शन इलेक्ट्रिक स्कूटर की गुणवत्ता को लेकर हजारों ग्राहकों की शिकायतों के बाद लिया है और 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार रात एक्सचेंज फाइलिंग में कारण बताओ नोटिस मिलने की पुष्टि की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले एक साल में नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन को 10,000 से ज्‍यादा शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। नोटिस में दावा किया गया कि कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल और उनकी कंपनी ओला ने सर्विस की कमियों, भ्रामक विज्ञापनों, अनुचित ट्रेड प्रैक्टिस और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया है।

दैनिक भास्कर 9 Oct 2024 4:02 pm