डिजिटल समाचार स्रोत

China News: चांद पर फल- सब्जी उगाएगा चीन? चंद्रमा से लेकर आया मिट्टी के नमूने, पानी की मौजूदगी का किया दावा

China Moon Mission 2024: विस्तारवादी चीन ने चांद पर फल-सब्जी उगाने का प्लान बनाया है. वह चांद से मिट्टी के सैंपल लेकर आया है. उसका कहना है कि मिट्टी के नमूने से उसमें पानी होने का संकेत मिला है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jul 2024 11:45 pm

सिट्रोएन बेसाल्ट के प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें जारी:2 अगस्त को 6 एयरबैग और ADAS के साथ आएगी SUV-कूपे, टाटा कर्व को देगी टक्कर

सिट्रोएन इंडिया अपनी नई SUV-कूपे बेसाल्ट को भारत में 2 अगस्त को अनवील करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने कार के प्रोडक्शन मॉडल की ऑफिशियल फोटोज जारी की हैं। कंपनी ने इसी साल मार्च में कार का कॉन्सेप्ट मॉडल ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। सिट्रोएन इसका प्रोडक्शन भारत में ही करेगी। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। सिट्रोएन बेसाल्ट C-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाली तीसरी कार होगी, जिस पर पहले सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस आ चुकी है। यह प्रोग्राम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य कुशल और किफायती मॉडल मार्केट में उतारना है। 8 लाख रुपए हो सकती है कीमतसिट्रोएन C3X नाम से पॉपुलर इस कार को भारतीय बाजार में इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद साउथ अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा की अपकमिंग कूपे SUV कर्व से होगा, लेकिन प्राइस सेगमेंट में कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी। सिट्रोएन बेसाल्ट विजन कूपे SUV : एक्सटीरियरनई कूपे SUV को CMP प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, जिस पर कंपनी की C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV बेस्ड हैं। कार का लुक C3 और C3 एयरक्रॉस से इन्सपायर्ड है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश स्प्लिट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। यहां हैलोजन यूनिट्स की जगह प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे। नीचे की ओर, एयर वेंट के चौकोर डिजाइन एलिमेंट्स को एयरक्रॉस से लिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्लोपिंग रूफलाइन, स्क्वायर व्हील आर्क, साइड बॉडी क्लैडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इससे कार काफी स्पोर्टी नजर आती है। SUV को कूपे स्टाइल देने के लिए रियर प्रोफाइल काफी ऊंची दी गई है और इसमें बूट लिड को बोनट से थोड़ा ऊपर पोजिशन किया गया है। इसमें रैपअराउंड LED टेललैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ऊंचा बंपर भी दिया गया है। बेसाल्ट विजन कूपे SUV : इंटीरियर और फीचरसिट्रोएन ने बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट मॉडल का इंटीरियर रिवील नहीं किया है, उम्मीद है कि कार का इंटीरियर C3 एयरक्रॉस की तरह हो सकता है। अनुमान है कि बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट कंपनी की अन्य गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड होगी। इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें C3 एयरक्रॉस SUV वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बेसाल्ट विजन कूपे SUV : इंजनसिट्रोएन बेसाल्ट विजन में परफॉर्मेंस के लिए C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट SUV वाला 1.2-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 110hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 26 Jul 2024 11:32 pm

मस्क ने जुकरबर्ग को फाइट के लिए फिर चैलेंज किया:बोले- मैं कहीं भी, कभी भी और किसी भी नियम के तहत लड़ने के लिए तैयार

टेस्ला और X के मालिक इलॉन मस्क ने एक बार फिर मेटा (फेसबुक) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को फाइट के लिए चैलेंज किया है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मस्क कहते नजर आ रहे हैं, 'मैं मार्क जुकरबर्ग से कहीं भी, कभी भी और किसी भी रूल के तहत लड़ने के लिए तैयार हूं।' इलॉन मस्क के इस चैलेंज के जवाब में मार्क जुकरबर्ग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर लिखा, 'क्या हमें सच में ये सब फिर से शुरू करना चाहिए?' मस्क ने पिछले साल भी जुकरबर्ग को फाइट के लिए चैलेंज किया थाइससे पहले इलॉन मस्क ने पिछले साल जून में जुकरबर्ग को केज फाइट के लिए चैलेंज किया था। इस फाइट के लिए दोनों ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। तब दोनों की ट्रेनिंग की फोटोज और वीडियोज भी सामने आईं थीं। फोटोज में दोनों पॉपुलर पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ लड़ते नजर आए थे। हालांकि, बाद में मस्क ने फाइट को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके चलते फाइट टल गई थी। मस्क के साथ फ्रिडमैन की ट्रेनिंग का फोटो जुकरबर्ग के साथ फ्रिडमैन की ट्रेनिंग की तस्वीर... दोनों के बीच केज फाइट चैलेंज की शुरुआत कैसे हुई थी जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की बात कही थी। इसके बाद डेली मेल ने एक रिपोर्ट पब्लिश की, जिसकी हेडलाइन थी- ट्विटर को खत्म करने का जुकरबर्ग का मास्टर प्लान सामने आया। इस रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर किया जाने लगा। ऐसी ही एक पोस्ट पर इलॉन मस्क ने जुकरबर्ग को चिढ़ाने वाली इमोजी पोस्ट की। मारियो नाफवाल नाम के ट्विटर हैंडल से जुकरबर्ग के नए प्लेटफॉर्म से जुड़ी और डीटेल्स शेयर की गईं। नाफवाल को इलॉन मस्क फॉलो भी करते हैं। इसमें कहा गया कि मेटा के नए ऐप का नाम 'थ्रेड' हो सकता है। इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा- बेहतर होगा मस्क सावधान रहें... मैंने सुना है कि जुकरबर्ग अब जु-जित्सु कर रहे हैं। कॉलेसियम से लाइव स्ट्रीम होनी थी मस्क-जुकरबर्ग की फाइटयहीं से केज फाइट चैलेंज की शुरुआत हुई थी। मस्क ने पोस्ट पर जवाब दिया था- मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं। इसके बाद जुकरबर्ग ने मस्क से फाइट की लोकेशन पूछी तो मस्क ने जवाब दिया था- वेगास ऑक्टागन। बाद में मस्क ने कहा था कि ये फाइट रोमन कोलोसियम में भी हो सकती है। हालांकि, ये फाइट कब होगी इसकी डिटेल्स सामने नहीं आई थी। तब मस्क ने कहा था कि फाइट का मैनेजमेंट मेरी और जक (जुकरबर्ग) की फाउंडेशन कंपनियां करेंगी, (UFC नहीं)। इसका लाइवस्ट्रीम इस प्लेटफॉर्म (X) और मेटा (यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर होगा। फाइट से होने वाली इनकम बुजुर्गों को दान करेंगे। दोनों के साथ ट्रेनिंग कर चुके फाइटर ने क्या कहा था...मस्क की ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर करने वाले फ्रिडमैन ने लिखा था- मैंने कुछ घंटों के लिए इलॉन मस्क के साथ ट्रेनिंग सेशन किया। मैं उनकी स्ट्रेंथ, पावर और स्किल से बेहद प्रभावित हूं। इलॉन और मार्क को मार्शल आर्ट करते हुए देखना वास्तव में प्रेरणादायक है। अगर दोनों मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग करें तो ये दुनिया के लिए बेहतर होगा। पर ये ट्रेनिंग फाइट के लिए ना हो। फ्रिडमैन ने जुकरबर्ग के साथ जु-जित्सू की ट्रेनिंग की थी, लिखा था- ये मेरे और मार्क जुकरबर्ग जु-जित्सु की ट्रेनिंग का वीडियो है। मैं इलॉन मस्क के साथ भी ट्रेनिंग के लिए उत्सुक हूं।' मस्क स्ट्रीट फाइटर और जुकरबर्ग जु-जित्सू चैंपियन51 वर्षीय मस्क फिजिकल शेप के मामले में जुकरबर्ग पर भारी हैं। वे साउथ अफ्रीका में बड़े हुए हैं। वहां उन्होंने 'रियल हार्ड-कोर स्ट्रीट फाइट्स' में शामिल होने की बात कही थी। वहीं 39 साल के जुकरबर्ग एक एस्पिरेशनल MMA फाइटर हैं, जिन्होंने पहले ही जू-जित्सु टूर्नामेंट जीते हैं। पिछले साल उन्होंने मर्फ चैलेंज वर्कआउट को 40 मिनट से कम समय में पूरा किया था। जु-जित्सरू और केज फाइट क्या है?जु-जित्सु अनआर्म्ड कॉम्बैट और फिजिकल ट्रेनिंग की जापानी तकनीक है। केज फाइट में दो फाइटर एक पिंजरे के भीतर लड़ते हैं। फाइटर कई फाइटिंग टेक्नीक्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें मार्शल आर्ट के मिक्स्ड टाइप जैसे बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, जु जित्सु, कराटे, मय थाई जैसी तकनीकों का इस्तेमाल होता है।

दैनिक भास्कर 26 Jul 2024 9:31 pm

इंपोर्ट ड्यूटी घटने से ₹6000 तक सस्ते हुए आईफोन:एपल ने पहली बार प्रो मॉडल्स की कीमत घटाई, आईफोन SE भी ₹2300 सस्ता मिलेगा

एपल ने अपने पूरे पोर्टफोलियो में आईफोन्स की कीमतों में 3-4% की कटौती की है। ग्राहक अगर प्रो या प्रो मैक्स मॉडल खरीद रहे हैं तो वे ₹5100 से ₹6000 के बीच बचत कर सकते हैं। 13, 14 और 15 मॉडल 300 रुपए सस्ते होंगे। iPhone SE 2300 रुपए सस्ता मिलेगा। ऐसा पहली बार हुआ है जब उसने अपने प्रो मॉडल्स की कीमते घटाई है। आमतौर पर कंपनी न्यू जनरेशन के प्रो मॉडल बाजार में लॉन्च होने के बाद पुराने प्रो मॉडल को बंद कर देती है। हालांकि पुराने प्रो मॉडल की इन्वेंट्री क्लीयर करने के लिए कुछ डीलर डिस्काउंट देते थे। 23 जुलाई को निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में मोबाइल फोन की कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 15% कर दी थी। इस कटौती का फायदा ग्राहकों को देने के लिए एपल ने दामों में कटौती का ऐलान किया है। मोबाइल फोन के अलावा, चार्जर की ड्यूटी भी घटाई गई है। 12 सितंबर 2024 को लॉन्च हुई थी आईफोन 15 सीरीजकैलिफोर्निया की टेक कंपनी एपल ने 12 सितंबर 2024 को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।

दैनिक भास्कर 26 Jul 2024 7:15 pm

मारुति सुजुकी इग्निस का रेडिएंस एडिशन भारत में लॉन्च:कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ नई एसेसरीज मिलेगी, कीमत ₹5.49 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में एंट्री लेवल हैचबैक इग्निस का स्पेशल रेडिएंस एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन की तरह एक एसेसरीज वर्जन है। कंपनी ने इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया है। मारुति सुजुकी इग्निस के स्पेशल रेडिएंस एडिशन की कीमत 5.49 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 8.06 लाख रुपए तक जाती है। ये कीमत रेगुलर वैरिएंट से 35 हजार रुपए कम है। एग्निस का स्पेशल एडिशन मिड वैरिएंट डेल्टा में अवेलेबल नहीं है। इसका मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगनआर, मारुति सेलेरियो, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से है। मारुति सुजुकी इग्निस : वैरिएंट वाइस प्राइस इग्निस रेडिएंस एडिशन में नया क्याइग्निस रेडिएंस एडिशन के बेस वैरिएंट में ऑल व्हील कवर, डोर वाइजर और क्रोम बॉडी साइड मोल्डिंग मिलती है, जिसकी कीमत 3650 रुपए है। अगर आप इन सभी एसेसरीज को अलग से खरीदते हैं, तो इनकी कुल कीमत 5320 रुपए होती है। अगर आप टॉप लाइन मॉडल जेटा और अल्फा का रेडिएंस एडिशन लेते हैं तो इसमें सीट कवर, कुशन, डोर क्लेडिंग और डोर वाइजर जैसी एसेसरीज मिलेगी, जिनकी कुल कीमत 9500 रुपए है। इस सब एसेसरीज को अगर आप अलग से खरीदते हैं, तो इनकी कीमत 11,970 रुपए हो सकती है। मारुति सुजुकी इग्निस : परफॉर्मेंस मारुति ने इग्निस में परफॉर्मेंस के लिए 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन का माइलेज 20.89kmpl है। मारुति सुजुकी इग्निस : फीचर्स कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए मारुति ने इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 26 Jul 2024 4:09 pm

एंटीमैटर: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर खोज से हिल गई थी फिजिक्स की दुनिया, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Antimatter On ISS: आज से करीब आठ साल पहले, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एंटीमैटर कणों की मौजूदगी का पता चला था. नई रिसर्च बताती है कि ये कण शायद अज्ञात भौतिकी का सबूत हो सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ 26 Jul 2024 2:09 pm

मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन 1 अगस्त को लॉन्च होगा:दावा- दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, इसमें 6.67 डिस्प्ले और 68W चार्जर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹29,999

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 1 अगस्त को मीड बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन 'मोटोरोला एज 50' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि मोटोरोला एज-50 MIL-810H सर्टिफिकेशन के साथ दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 'मोटो AI' से लैस 50 मेगापिक्सल का सोनी- LYTIA 700C कैमरा, 6.67 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले और 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्चिंग के साथ इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की है। हालांकि इसकी प्राइस शेयर नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए हो सकती है। मोटोरोला एज 50 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन मोटोरोला एज 50 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

दैनिक भास्कर 26 Jul 2024 11:55 am

सुनीता विलियम्स की वापसी फिर टली, कब होगी? नासा ने दिया स्पेस स्टेशन से चिपके बोइंग स्टारलाइनर का अपडेट

Sunita Williams News: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की वापसी कब तक होगी? NASA अब तक इस सवाल का साफ जवाब नहीं दे सका है.

ज़ी न्यूज़ 26 Jul 2024 8:25 am

हीरो एक्सट्रीम 160R नए कलर और फीचर्स के साथ लॉन्च:पेनिक ब्रेक अलर्ट वाली ये भारत में पहली बाइक, शुरुआती कीमत ₹1.38 लाख

हीरो मोटोकॉर्प ने आज (25 जुलाई) भारत में Xtreme 160R 4V का 2024 एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपडेटेड बाइक को नए कलर, ग्राफिक्स और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया है।कंपनी का दावा है कि 160CC सेगमेंट में एक्सट्रीम भारत की पहली बाइक है, जिसमें पेनिक ब्रेक अलर्ट और ड्रैग रेस टाइमर जैसे फीचर्स हैं। अपग्रेड्स के बाद यह पहले से ज्यादा आरामदायक, सुरक्षित और फीचर-लोडेड हो गई है। बाइक सिर्फ सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है और इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें केवलर ब्राउन (नया), नियॉन शूटिंग स्टार और स्टील्थ ब्लैक शामिल है। नियॉन शूटिंग स्टार और स्टील्थ ब्लैक की कीमत 1,38,500 रुपए है, जबकि केवलर ब्राउन की कीमत 1,39,500 रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है। अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम160R का मुकाबला TVS अपाचे RTR 160 4V, बजाज पल्सर, और यामाहा FZS-FI से होगा। 2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V: डिजाइन हार्डवेयर 2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में अब नया डुअल-टोन केवलर ब्राउन और ब्लैक कलर दिया गया है। इसमें चारों तरफ गोल्डन ग्राफिक्स दिए गए हैं। हीरो ने कंफर्ट राइडिंग के लिए स्प्लिट-सीट हटाकर अब सिंगल-पीस सीट दे दी है। इसके फ्रंट में LED हेडलाइट और डे-टाइम रनिंग लाइट मिलती है। कंपनी ने नई एक्सट्रीम 160R 4V में नए रियर पैनल और नई टेललाइट डिजाइन के साथ एक नया टेल सेक्शन दिया है। टेललाइट में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी है, जो बहुत ज्यादा ब्रेक लगाने पर काम आता है। बाइक में अब इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर ड्रैग टाइमर भी दिया गया है, जिससे बाइक की स्पीड को मापा जा सकता है। बाइक डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाई गई है। इसमें अब KYB ​​इनवर्टेड फोर्क और 7-स्टेप प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक स्टैंडर्ड मिलते हैं। बाइक के फ्रंट में 276mm पेटल डिस्क और रियर में 220mm पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) स्टैंडर्ड दिए गए हैं। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जिसके साथ फ्रंट में 100/80 ट्यूबलेस टायर और रियर में 130/70 ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। 2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V : इंजन स्पेसिफिकेशनबाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 163CC का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500 पर 16.6hp की पावर और 14Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट के साथ ट्यून किया गया है। बाइक OBD-2 अनुरूप और E20 पेट्रोल (20% इथेनॉल मिक्स पेट्रोल) पर चलने में सक्षम है। 2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V : फीचर्स हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में ऑल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें 25 से ज्यादा फीचर मिलते हैं। इनमें कॉल और टेक्स्ट अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ट्रिप डिटेल्स, खराबी अलर्ट और इग्निशन अलर्ट, ओवर-स्पीड अलर्ट, थेफ्ट अलर्ट, बैटरी हटाने के अलर्ट और रिमोट इमोबिलाइजेशन जैसी कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। कंसोल स्पीड, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन, क्लॉक और टेल लाइट्स भी दिखाता है।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2024 11:15 pm

ओला ने इलेक्ट्रिक कार का प्रोजेक्ट रोका:2024 में लॉन्च करने की प्लानिंग थी, स्कूटर और बाइक पर फोकस करेगी

भारतीय स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की प्लानिंग रोक दी है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है। रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनी अपने टू-व्हीलर सेगमेंट पर फोकस करना चाहती है। इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की S1 सीरीज और बाइक शामिल है। कंपनी के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने फोर्ब्स को दिए एक इंटरव्यू में कार से जुड़ी प्लानिंग शेयर की थी, लेकिन इस प्रोजेक्ट से जुड़े दो लोगों ने बताया कि कंपनी अगस्त में IPO लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट को रोक दिया है। कम से कम दो साल के लिए टला इलेक्ट्रिक कार का प्रोजेक्टओला IPO से 660 मिलियन डॉलर जुटाना चाहती है। ये IPO इस साल भारत के सबसे बड़े IPO में से एक होगा। एक सूत्र ने बताया कि ओला की कार प्रोजेक्ट को कम से कम दो साल के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि उसका फोकस टू-व्हीलर की बिक्री और बैटरी प्रोडक्शन पर है। हालांकि, ओला की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। 2022 में इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाई थीकंपनी ने 15 अगस्त 2022 को अपनी इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाई थी। ये कार 2024 तक लॉन्च होनी थी। कंपनी ने कहा था कि इसकी रेंज 500 किलोमीटर होगी और 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। अग्रवाल ने बताया था कि ओला की पहली कार शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगी। यह इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बनने वाली देश की पहली स्पोर्ट्स कार होगी। कार कीलेस ही नहीं हैंडल लेस भी होगी। यानी कार बिना चाबी के स्टार्ट की जा सकेगी। साथ ही कार के डोर में हैंडल नहीं होंगे। कार के प्रोजेक्ट से जुड़े 30% कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ीरॉयटर्स के मुताबिक, ओला ने इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट के लिए एक्सटर्नल कंसल्टेंट और 100 से ज्यादा कर्मचारियों की एक टीम बनाई थी। इस टीम के 30% सदस्य अप नौकरी छोड़ चुके हैं और कुछ को नई जिम्मेदारी या प्रोजेक्ट दे दिए गए हैं। सूत्र ने बताया कि कंपनी ने कार के लिए कुछ ऑटो कंपोनेंट के लिए सप्लायर्स के साथ बातचीत की थी और यूनाइटेड किंगडम (UK) स्थित अपने स्टूडियो में BMW लग्जरी सेडान की डिजाइन की तर्ज पर कार का एक प्रोटोटाइप मॉडल भी तैयार किया था। रॉयटर्स के मुताबिक, जब भी ओला कार परियोजना को पुनर्जीवित करेगी, तो वह एक किफायती, मास मार्केट वाली इलेक्ट्रिक कार डेवलप करने पर फोकस करेगी, जो CEO भाविश अग्रवाल की प्रीमियम स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने के पुराने प्रोजेक्ट से अलग होगी।

दैनिक भास्कर 25 Jul 2024 6:57 pm

सुपरमैसिव ब्लैक होल और डार्क मैटर का सीक्रेट कनेक्शन मिल गया! सुलझ सकती है ब्रह्मांड की यह गुत्थी

Final Parsec Problem: नई रिसर्च से शायद 'अंतिम पारसेक समस्या' की गुत्थी सुलझ गई है. वैज्ञानिकों ने सुपरमैसिव ब्लैक होल्स और डार्क मैटर के बीच का लिंक ढूंढ लिया है.

ज़ी न्यूज़ 25 Jul 2024 9:33 am

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने की 'सुपर बृहस्पति' की खोज, सौरमंडल के दादा से छह गुना बड़ा है यह ग्रह

James Webb Space Telescope Discovery: NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने ऐसे एक्सोप्लैनेट की खोज की है जिसे 'सुपर जुपिटर' यानी सुपर बृहस्पति कहा जा रहा है.

ज़ी न्यूज़ 25 Jul 2024 8:40 am

चांद की मिट्टी में मिले पानी के अंश, चीन के Chang’e-5 मिशन ने चंद्रयान-1 की खोज पर लगाई मुहर

Water On Moon: चंद्रयान-1 ने 2009 में ही बता दिया था कि चंद्रमा की मिट्टी में पानी के अणु मौजूद हैं. अब चीन के चांग'ई-5 मिशन ने चांद की मिट्टी के सैंपल्स में पानी के अणु का पता लगाया है.

ज़ी न्यूज़ 25 Jul 2024 8:15 am

दिन रात बंद.. सब उड़ जाएंगे, अगर धरती घूमना बंद कर दे तो क्या-क्या होगा?

Earth News: धरती अपने अक्ष पर घूमती रहती है. अगर धरती घूमना बंद कर दे तो जीवन के लिए परिस्थितियां बहुत खराब हो जाएंगी और जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा या नष्ट हो जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 25 Jul 2024 4:50 am

न्यू जनरेशन मिनी कूपर S टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च:कीमत ₹44.90 लाख से शुरू, 462km की रेंज वाली मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक भी पेश की

बीएमडब्लू ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी मिनी ने आज (24 जुलाई) भारत में न्यू जनरेशन 2024 मिनी कूपर S और मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कूपर S को 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ और कंट्रीमैन को 66.5 kWh बैटरी पैक के साथ EV अवतार में पेश किया गया है। मिनी कूपर S की शुरुआती कीमत 44.90 लाख रुपए और मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 54.90 लाख रुपए रखी गई है। भारत में दोनों कारों की बुकिंग शुरू हो गई है और आप मिनी की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना बुक कर सकते हैं। कूपर S भारत में सबसे महंगी प्रीमियम हैचबैक कार है और इस प्राइस रेंज में कोई और दूसरी कार इसे टक्कर नहीं देती है। दूसरी ओर, मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक का मुकाबला BYD सील, हुंडई आयनिक 5, वोल्वो XC40 रिचार्ज और किआ EV6 से होगा।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2024 11:51 pm

BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस भारत में लॉन्च:इसमें माइल्ड हाइब्रिड के साथ 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, कीमत ₹72.9 लाख

BMW मोटर्राड इंडिया ने आज (24 जुलाई) भारतीय बाजार में आठवीं जनरेशन BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस को भारत में लॉन्च कर दिया है। जर्मन कार मैन्युफैक्चर्र की ये प्रीमियम सेडान पहली राइट हैंड ड्राइव कार है और चीन के बाद भारत तीसरा कार मार्केट है, जहां इस कार की एंट्री हुई है। वहीं, BMW 3 सीरीज और BMW 7 सीरीज के बाद कंपनी की ये लग्जरी सेडान भारत में तीसरी लॉन्ग व्हीलबेस कार है। इसके एक्सटीरियर को नई स्टाइलिंग दी गई है और केबिन को भी अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट 530Li M स्पोर्ट में पेश किया है। इसकी कीमत 72.9 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मुकाबला ऑडी A6 और वोल्वो S90 के साथ अपकमिंग न्यू जनरेशन मर्सिडीज बेंज ई-क्लास से होगा। कंपनी ने कार में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 2.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2024 11:04 pm

BMW CE 04 ई-स्कूटर लॉन्च, ये नेक्सॉन-EV से भी महंगा:कीमत ₹14.90 लाख, फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर की रेंज मिलेगी

BMW मोटर्राड इंडिया ने आज (24 जुलाई) भारतीय बाजार में सुपर प्रीमिमय इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला और भारत का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर चलता है। कंपनी ने ई-स्कूटर की कीमत 14.90 लाख रुपए रखी है। इस कीमत के साथ ये भारत में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन गया है। इस कीमत में टाटा की नेक्सॉन ईवी आ सकती है। नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपए है। 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटीBMW CE 04 प्रीमिमय इलेक्ट्रिक स्कूटर को शुरुआत में चुनिंदा शहरों में कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU-यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में बेचा जाएगा। प्रीमियम ई-स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू होगी। BMW इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ तीन साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। इसे चार या पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी रोड-साइड असिस्टेंस के लिए 24x7 365 दिन का पैकेज देगी, जिसमें ब्रेकडाउन और टोइंग की स्थिति में तुरंत सर्विस शामिल है।

दैनिक भास्कर 24 Jul 2024 4:13 pm

ओप्पो K12x 29 जुलाई को लॉन्च होगा:स्मार्टफोन को भीगे हाथ से चला सकेंगे, इसमें 5,100mAh की बैटरी मिले; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

टेक कंपनी ओप्पो इस महीने 29 जुलाई को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन 'ओप्पो K12x 5G' को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर कंफॉर्म किया है। ओप्पो K12x 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले, 45W सुपर-VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने अभी स्मार्टफोन की सभी जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन इसे चीनी बाजार में पहले ही उतारा जा चुका है साथ ही मीडिया में भी इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम इस फोन के बारे में आपको बता रहे हैं... ओप्पो K12x 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले : ओप्पो K12x 5G में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स है और रेजोल्यूशन 24001080 है। डिस्प्ले के बारे में यह भी दावा किया गया है कि यह स्प्लैश टच टेक्निक को सपोर्ट करता है, जिससे गीले हाथों से भी फोन का उपयोग किया जा सकेगा। डिस्प्ले को IP54-​​​​ रेटिंग दी गई है।कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नॉर्ड CE4 के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।सॉफ्टवेयर और OS : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट मिल सकता है, जो आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन ओएस पर काम करेगा।बैटरी और चार्जिंग : ओप्पो K12x 5G में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन बैटरी हेल्थ इंजन भी दिया गया है।कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट के साथ स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का भी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। ओप्पो K12x 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

दैनिक भास्कर 24 Jul 2024 1:50 pm

Shani Chandra Grahan: शनि के साथ आज चंदा मामा करेंगे लुकाछिपी, आसमान में अद्भुत नजारा दिखने वाला है

Saturn Lunar Eclipse 2024: चंदा मामा आज शनि के साथ लुकाछिपी का खेल खेलने वाले हैं. जी हां, चौंकिए मत कुछ समय के लिए सच में अपना चांद शनि को अपने पीछे छिपा लेगा. आसमान में यह अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. कब और कैसे देख सकते हैं जान लीजिए.

ज़ी न्यूज़ 24 Jul 2024 9:37 am

नथिंग फोन 2a प्लस स्मार्टफोन 31 जुलाई को लॉन्च होगा:इसमें 6.7 इंच डिस्प्ले, 50MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹30,000

UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग इस महीने के आखिर में मीड बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन 'नथिंग फोन 2a प्लस' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लॉन्च डेट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर दी है। नथिंग फोन 2a प्लस इस साल की शुरुआत में लॉन्च नथिंग फोन 2a का एडवांस और ज्यादा अपग्रेडेड वर्जन होगा। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फ्लेक्जिबल एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इसके पिछले वर्जन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में उतारा था। अपकमिंग स्मार्टफोन को भी कंपनी 3 स्टोरेज के साथ ही लॉन्च कर सकती है। नए वर्जन के 8GB+256GB की शुरुआती कीमत 30,000 रुपए हो सकती है। कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस की कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। यहां पढ़ें डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन... नथिंग फोन (2a) प्लस: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

दैनिक भास्कर 22 Jul 2024 7:49 pm

थार रॉक्स नाम से आएगी महिंद्रा की SUV:कंपनी ने थार के 5-डोर वर्जन का टीजर जारी किया, मारुति जिम्नी से टक्कर

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे पॉपुलर ऑफ-रोड SUV थार का 5-डोर वर्जन रॉक्स नाम से आएगा। कंपनी ने शनिवार (20 जुलाई) को गाड़ी का एक टीजर जारी किया, जिसमें महिंद्रा थार 5-डोर के डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इससे पहले तक संभावना जताई जा रही थी कि इसे थार आर्मडा नाम से पेश किया जाएगा। महिंद्रा थार रॉक्स को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और अपकमिंग 5-डोर फोर्स गुरखा से रहेगा। थार के ट्रेडिशनल बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आएगी नई SUVअपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार SUV के डिजाइन की बात करें तो ये मौजूदा 3-डोर थार की तरह ही ट्रेडिशनल बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आएगी, लेकिन इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे। SUV में एक नया ग्रिल डिजाइन, राउंड शेप्ड एडवांस LED हेडलैंप, वर्टिकल टेललैंप न्यू डिजाइन बंपर, नए अलॉय व्हील, एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील और एक फ्लैट रूफ मिलेंगे। 5-डोर थार में ये नए फीचर्स मिलेंगेलेटेस्ट कार के केबिन में सिंगल पैन सनरूफ, बड़ा 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नीक, फ्रंट आर्मरेस्ट, एक नया स्टीयरिंग व्हील और सीलिंग-माउंटेड स्पीकर के साथ ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है। 5-डोर महिंद्रा थार : एक्सपेक्टेड इंजन ऑप्शनपरफॉर्मेंस की बात करें तो 5-डोर थार को दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसमें 3-डोर थार की तरह एक 2.2-लीटर की mHawk डीजल यूनिट और एक 2.0-लीटर की mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट हो सकती है। पावर और टॉर्क आउटपुट 3-डोर थार से अलग हो सकते हैं, क्योंकि अपकमिंग 5-डोर थार साइज में काफी बड़ी होगी। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे। इसके अलावा SUV में 42 और 44 ड्राइवट्रेन दोनों का ऑप्शन मिलेगा।

दैनिक भास्कर 21 Jul 2024 12:05 am

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज- जिससे एयरलाइन से शॉपिंग मार्केट तक ठप:वजह- एंटी वायरस सॉफ्टवेयर का सिक्योरिटी अपडेट; क्रैश हो चुके सिस्टम को रीस्टोर करना बड़ी चुनौती

माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर में शुक्रवार (19 जुलाई) सुबह खराबी आने के बाद दुनियाभर में फ्लाइट ऑपरेशन गड़बड़ा गए हैं। सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी से दुनियाभर के एयरपोर्ट्स पर चेक इन सिस्टम और इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले बंद हो गए। इससे फ्लाइट्स के लिए चेक इन और टिकट बुकिंग सर्विसेज ठप हो गईं। भारत समेत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और इंग्लैंड में एयरलाइंस, ATM, बैंकिंग और कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर बुरा असर पड़ा है। ब्रिटेन में तो टेलीविजन का प्रसारण ठप हो गया। तकनीकी भाषा में इसे मेगा IT आउटेज कहा जा रहा है। समस्या की शुरुआत, वजह और इसे ठीक करने में आने वाली चुनौतियों को DB डिजिटल के CTO परेश गोयल से समझने की कोशिश करते हैं। कंप्यूटर सिस्टम्स में क्या समस्या आ रही है?दुनियाभर में विंडोज-10 यूजर्स के सिस्टम क्रैश हो रहे हैं यानी उनके सिस्टम या तो अचानक बंद हो रहे हैं या रीस्टार्ट हो जा रहे हैं। इस वजह से कंप्यूटर की स्क्रीन पर नीले बैकग्राउंड के साथ एक मैसेज डिस्प्ले हो रहा है। इसे ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर कहा जा रहा है। ऐसी स्थिति में कंप्यूटर पर कोई काम नहीं किया जा सकता। ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एक सीरियस एरर स्क्रीन है, जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिखाई देती है। ऐसा तब होता है, जब सिस्टम किसी सीरियस इश्यू के चलते क्रैश हो जाता है। इस मैसेज के मायने हैं कि सिस्टम सुरक्षित रूप से काम नहीं कर सकता है। इस एरर पर कंप्यूटर अपने आप रीस्टार्ट होने लगता है और डेटा लॉस की आशंका बढ़ जाती है। गड़बड़ी की वजह क्या है और कब शुरू हुई?कंप्यूटर सिस्टम को साइबर अटैक और वायरस से बचाने के लिए विंडोज बेस्ड कंप्यूटर में क्राउडस्ट्राइक (Crowdstrike) नाम के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है। यह बेहद जाना-माना एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है और बड़ी कंपनियां सिक्योरिटी के लिए इसे इस्तेमाल करती हैं। गुरुवार रात (18 जुलाई) को क्राउडस्ट्राइक सॉफ्टवेयर ने एक अपडेट रिलीज किया, जिसने विंडोज कंप्यूटर में अचानक गड़बडी पैदा कर दी। जिन कम्प्यूटर्स पर यह अपडेट गया, वे सब क्रैश होते चले गए। इन्हीं कंप्यूटर्स पर एयरलाइंस की बुकिंग और चेक इन सर्विस आधारित है। लिहाजा ये तमाम सर्विसेस बंद पड़ गईं। एयरलाइन और एयरपोर्ट ऑपरेशन में परेशानी क्यों हुई?माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज सिस्टम एयरपोर्ट और इन फ्लाइट सर्विसेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है। A. एयरपोर्ट पर माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम का रोल B. इन-फ्लाइट ऑपरेशन में माइक्रोसॉफ्ट का रोल गड़बड़ी का पता चलने पर कंपनी ने क्या किया?एंटीवायरस में अपडेट की वजह से कंप्यूटर ठप होने का पता चलने के बाद क्राउडस्ट्राइक कंपनी ने इस अपडेट को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जिन कंप्यूटर्स पर इसका अपडेट इंस्टॉल हो चुका था, उन्हें कैसे रीस्टोर किया जाएगा। IT आउटेज से और कौन सी सर्विसेस पर असर पड़ा है?क्राउडस्ट्राइक माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज बेस्ड कंप्यूटर्स को सिक्योरिटी मुहैया कराता है। माइक्रोसॉफ्ट की दो मेजर सर्विस एज्योर और ऑफिस 365 पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है। जो कंपनियां और लोग इनका इस्तेमाल करते हैं, उनकी सर्विसेस ठप हो गई हैं। दोनों ही प्लेटफॉर्म्स का उपयोग एयरलाइन, शॉपिंग मॉल्स, बैंकिंग, टिकिट बुकिंग जैसी कई तकनीकी सर्विसेस में किया जाता है। इस वजह से दुनियाभर के लाखों लोगों को इससे परेशानी हो रही है। गड़बड़ी को दूर करने में सबसे बड़ी चुनौती क्या है?क्राउडस्ट्राइक अपडेट के असर से कंप्यूटर क्रैश हो गए हैं। यानी या तो कंप्यूटर सिस्टम बंद हैं या अचानक रीस्टार्ट का मैसेज दे रहे हैं। ऐसे में क्राउडस्ट्राइक के सामने रिमोट एक्सेस के जरिए सिस्टम को सुधारना बड़ी चुनौती है, क्योंकि क्रैश हो रहे कंप्यूटर पर सुधार किया हुआ सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना मुश्किल होगा। अगर इस काम को मैनुअली किया जाता है, तो इसमें ज्यादा समय लगेगा और तब तक लोगों को परेशान होना पड़ेगा। IT आउटेज से दुनियाभर में तकनीकी सर्विसेस पर असर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... क्राउडस्ट्राइक के अपडेट से माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप:दुनियाभर में 1 हजार फ्लाइट कैंसिल; बैंक, स्टॉक मार्केट और टीवी चैनल पर भी असर एंटीवायरस 'क्राउडस्ट्राइक' के अपडेट से माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में शुक्रवार को दिक्कत आ गई। इसकी वजह से दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर असर पड़ा है। अमेरिका, ब्रिटेन और भारत जैसे कई देशों में 1 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। वहीं 3 हजार विमानों ने देरी से उड़ान भरी। पूरी खबर पढ़ें... दुनियाभर में ट्रेन स्टेशनों-एयरपोर्ट्स पर फंसे लोग:बैंकों से लेकर टीवी सेवाएं प्रभावित, माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन से मची अफरा-तफरी की 20 PHOTOS क्राउडस्ट्राइक सॉफ्टवेयर में अपडेट की वजह से शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी आ गई। इसकी वजह से दुनियाभर में तकनीकी सेवाएं ठप पड़ गई हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी समेत 25 से ज्यादा देशों में मेडिकल सर्विसेज और बैंक में काम नहीं हो पा रहा है। टीवी चैनल्स, रेडियो, ट्रेन स्टेशन्स पर भी कामकाज रुक गया है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 19 Jul 2024 4:10 pm

निसान की फ्लैगशिप SUV एक्स-ट्रेल रिवील:माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी कार, एक अगस्त को भारत में लॉन्च होगी

निसान इंडिया ने अपनी फोर्थ जनरेशन SUV एक्स-ट्रेल को भारत में अनवील कर दिया है। कंपनी कार को 3 सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ 1 अगस्त 2024 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे यहां कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और भारत में यह निसान की फ्लैगशिप कार होगी। एक्स-ट्रेल की कीमत 40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर, स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन से होगा। एक्स-ट्रेल की भारत में 10 साल बाद वापसी हुई है। कंपनी ने इसे 2014 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था। भारत में इसके पहला और दूसरा जनरेशन मॉडल बेचे गए थे।

दैनिक भास्कर 18 Jul 2024 11:48 pm

सिट्रोएन 2 अगस्त को पेश करेगी बेसाल्ट SUV-कूपे:6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर से लैस होगी कार, टाटा कर्व को देगी टक्कर

सिट्रोएन इंडिया अपनी नई SUV-कूपे बेसाल्ट को भारत में 2 अगस्त को अनवील करने जा रही है। कंपनी ने इसी साल मार्च में कार का कॉन्सेप्ट मॉडल ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। कंपनी इसे बेसाल्ट विजन कूपे SUV कह रही है और इसका प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। सिट्रोएन बेसाल्ट C-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाली तीसरी कार होगी, जिस पर पहले सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस आ चुकी है। यह प्रोग्राम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों के लिए बनाया गया है, जिसका उद्देश्य कुशल और किफायती मॉडल मार्केट में उतारना है। 8 लाख रुपए हो सकती है कीमतसिट्रोएन C3X नाम से पॉपुलर इस कार को भारतीय बाजार में इस साल सेकेंड हाफ में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद साउथ अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा की अपकमिंग कूपे SUV कर्व से होगा, लेकिन प्राइस सेगमेंट में कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी। सिट्रोएन बेसाल्ट विजन कूपे SUV : एक्सटीरियरनई कूपे SUV को CMP प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, जिस पर कंपनी की C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस SUV बेस्ड हैं। कार का लुक C3 और C3 एयरक्रॉस से इन्सपायर्ड है। इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश स्प्लिट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। यहां हैलोजन यूनिट्स की जगह प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे। नीचे की ओर, एयर वेंट के चौकोर डिजाइन एलिमेंट्स को एयरक्रॉस से लिया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्लोपिंग रूफलाइन, स्क्वायर व्हील आर्क, साइड बॉडी क्लैडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इससे कार काफी स्पोर्टी नजर आती है। SUV को कूपे स्टाइल देने के लिए रियर प्रोफाइल काफी ऊंची दी गई है और इसमें बूट लिड को बोनट से थोड़ा ऊपर पोजिशन किया गया है। इसमें रैपअराउंड LED टेललैंप्स और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ऊंचा बंपर भी दिया गया है। बेसाल्ट विजन कूपे SUV : इंटीरियर और फीचरसिट्रोएन ने बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट मॉडल का इंटीरियर रिवील नहीं किया है, उम्मीद है कि कार का इंटीरियर C3 एयरक्रॉस की तरह हो सकता है। अनुमान है कि बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट कंपनी की अन्य गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड होगी। इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें C3 एयरक्रॉस SUV वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बेसाल्ट विजन कूपे SUV : इंजनसिट्रोएन बेसाल्ट विजन में परफॉर्मेंस के लिए C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट SUV वाला 1.2-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 110hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 18 Jul 2024 9:03 pm

पोर्शे मैकन EV के 2 सस्ते वैरिएंट भारत में लॉन्च:फुल चार्ज पर 641km चलेगी कार, 3.3 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड का दावा

लग्जरी कार मेकर पोर्श ने भारत में मैकन EV के दो नए सस्ते वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसमें एक एंट्री-लेवल और दूसरा 4S वैरिएंट शामिल है। इससे अब कार की कीमत 1.21 करोड़ रुपए से शुरू होती है। लग्जरी इलेक्ट्रिक-SUV को इस साल जनवरी में सिर्फ टर्बो ट्रिम में 1.65 करोड़ रुपए कीमत में उतारा गया था। इसके प्राइस भी बढ़ाए गए हैं। पोर्श मैकन EV का मुकाबला ऑडी Q8 ई-ट्रॉन, मर्सिडीज EQE SUV और BMW iX जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV से है। दोनों नए वैंरिएंट की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी इस साल के अंत में शुरू होगी। पोर्श मैकन EV के दोनों वैरिएंटम में नया क्या?एंट्री-लेवल वैरिएंट में रियर एक्सल पर सिंगल परमानेंट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इसे पोर्श की पहली रियर-व्हील ड्राइव SUV बनाता है। यह मोटर 360hp की पावर और 563Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि मैकन EV 5.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 220kmph है। दूसरी ओर, मिड-लेवल मैकन 4S EV में फ्रंट और रियर दोनों एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। दोनों मोटर मिलकर 516hp की कंबाइन पावर और 820Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस सेटअप के साथ कार 4.1 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 240kph है। पोर्श ने एक नया स्लेट ग्रे नियो एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और ऑप्शनल 20-इंच मैकन S एलॉय व्हील भी जोड़े हैं। पूरी रेंज के लिए एक नया ऑफ-रोड डिजाइन पैकेज भी ऑप्शनल रूप से अवेलेबल है, जो एप्रोच एंगल को बढ़ाता है और ग्राउंड क्लीयरेंस को 10mm तक बढ़ाता है। पोर्शे मैकन ईवी : रेंज, बैटरी और चार्जिंगकार के तीनों वैरिएंट में 100kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसे फुल चार्ज करने पर बेस वैरिएंट में 641km, 4S वैरिएंट में 606km और टर्बो इलेक्ट्रिक टॉप वैरिएंट में 591 की रेंज मिलती है। बैटरी पैक को 270kWh का डीसी फार्स्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इससे कार को 21 मिनिट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा कार में रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इससे ब्रेकिंग और स्लो डाउन के समय 240kW तक की इलेक्ट्रिक एनर्जी फिर से प्राप्त की जा सकती है। प्लेटफॉर्म, डायमेंशन और डिजाइनमैकन EV को नए प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर 800-वोल्ट पर बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म को Q6 ई-ट्रॉन के लिए ऑडी के साथ डेवलप किया गया है। इसमें PPE आर्किटेक्चर के साथ चेसिस, बैटरी और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रमुख हिस्सों को पोर्श के साथ शेयर किया गया है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक केयेन भी PPE प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। कार के डायमेंशन की बात करें तो न्यू इलेक्ट्रिक मैकन मौजूदा पेट्रोल मॉडल की तुलना में 103mm लंबी, 15mm चौड़ी और 2mm कम ऊंची है। इसकी लेंथ 4,784mm, विड्थ 1,938mm और हाइट 1,622mm है। कार का व्हीलबेस 2,893mm है, जो इसे पेट्रोल मॉडल की तुलना में 86mm लंबा है। लुक्स के मामले में मैकन EV पेट्रोल मॉडल की तरह दिखती है। कार में स्पेशल 4-पॉइंट डे-टाइम रनिंग लाइटें (DRLs) मिलती हैं और स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन के कारण, हेडलैंप फ्रंट बम्पर में थोड़ी नीचे प्लेस किए गए हैं। इसमें फ्रेमलेस डोर और एक कनेक्टेड LED टेल लाइट लगी है। कार में एक मूवेबल स्पॉइलर दिया गया है, जिसकी मदद से अलग-अलग स्टेज में डाउनफोर्स बढ़ाया जा सकता है। रियर में 540 लीटर का बूट स्पेस और फ्रंट में बोनट के नीचे 84 लीटर का फ्रंक लगेज कंपार्टमेंट दिया गया है। पोर्शे मैकन ईवी : इंटीरियर डिजाइनमैकन का इंटीरियर डिजाइन कंपनी के मौजूदा मॉडल केयेन से लिया गया है। इसमें तीन डिजिटल डिस्प्ले मिलते हैं। इनमें पहली स्टैंडर्ड 12.6-इंच का कर्व्ड ड्राइवर डिस्प्ले, 10.9-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और पैसेंजर के लिए एक अलग ऑप्शनल 10.9-इंच टचस्क्रीन शामिल है।इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटोमोटिव OS पर बेस्ड है। वहीं, पैसेंजर के लिए दिए गए डिस्प्ले में वीडियो स्ट्रीम करने के साथ, कई कंट्रोल्स भी एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा डेशबोर्ड पर वर्चुअल नेविगेशन एरो के साथ एक हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है। लंबे व्हीलबेस के कारण दोनों पंक्तियों में अच्छा लेग रूम मिलता है। पोर्श मैकन ईवी : सस्पेंशन और रियर-एक्सल स्टीयरिंगकंफर्ट के लिए मैकन 4 स्टील-स्ट्रिंग सस्पेंशन से लैस है, जबकि मैकन टर्बो पोर्शे एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM) इलेक्ट्रॉनिक डंपिंग कंट्रोल के साथ आता है। पोर्शे मैकन के दोनों वैरिएंट में ऑप्शनल रियर स्टीयरिंग दिया गया है। यह टेक्नीक मैकन में पहली बार दी गयी है, जिसे 5-डिग्री तक के मैक्सिमम स्टीयरिंग एंगल के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे नई SUV को यू टर्न करने के लिए सिर्फ 11.1 मीटर का टर्निंग सर्कल लगता है और हाई स्पीड पर ड्राइविंग स्टेब्लिटी को सक्षम बनाता है।

दैनिक भास्कर 18 Jul 2024 6:31 pm

रियलमी 13 प्रो सीरीज 30 जुलाई को लॉन्च होगी:इसमें एडवांस AI फीचर्स, 6.7 इंच कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP सोनी LYT-701 कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी इस 30 जुलाई को महीने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन सीरीज 'रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G' लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए अपकमिंग लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। रियलमी 13 प्रो सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 13 प्रो 5G और प्रो+ 5G लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से जारी टीजर के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-701 और 50 मेगापिक्सल सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलेगा। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। इसके अलावा कंपनी के फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में फोन की लगभग सभी जानकारी लीक हो चुकी है। आइए उन्हीं रिपोर्ट के आधार पर एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

दैनिक भास्कर 17 Jul 2024 8:06 pm

भारत की पहली कूपे-SUV टाटा कर्व 19 जुलाई को आएगी:360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे, हुंडई क्रेटा से मुकाबला

सोशल मीडिया हैंडल पर कई टीजर जारी करने के बाद टाटा मोटर्स आखिरकार 19 जुलाई को आखिरकार अपकमिंग कूपे SUV टाटा कर्व को अनवील करने जा रही है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि कार के दोनों वर्जन (ICE और इलेक्ट्रिक) को पेश किया जाएगा। कंपनी के अनुसार कार की कीमतें 7 अगस्त को घोषित की जाएंगी, जबकि ऑफिशियल बुकिंग उसी दिन शुरू हो सकती है। पिछले साल ऑटो एक्सपो में कर्व का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया गया था, इसके बाद इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रोडक्शन-स्पेक प्रोटोटाइप के करीब एक और मॉडल पेश किया गया था। टीजर में SUV के कई डिजाइनिंग एलिमेंट्स नजर आए हैं। कार 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी और इसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। 11 लाख रुपए हो सकती है एक्स-शोरूम कीमतटाटा कर्व के ICE वर्जन की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए हो सकती है। भारत में कार का सीधा मुकाबला अपकमिंग सिट्रोएन बेसाल्ट से होगा। इसके अलावा ये हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगुन, किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और स्कोडा कुशाक को टक्कर देगी। टाटा कर्व EV की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपए रखी जा सकती है। इसका मुकाबला MG ZS EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV और मारुति सुजुकी की EVX से होगा। फ्रंट और रियर में कनेक्टेड टेल लाइट मिलेगीटीजर में कर्व EV की स्लोपिंग रूफलाइन और अलॉय व्हील की डिजाइन नजर आई है। ये व्हील नेक्सन EV जैसे नजर आ रहे हैं, हालांकि इनमें एरो इनसर्ट दिए गए हैं। इसमें नेक्सन EV की तरह फ्रंट और रियर में कनेक्टेड लाइट सेटअप मिलेगा। कार में फ्लश टाइप डोर हैंडल भी दिए गए है। इस फीचर वाली यह टाटा की पहली कार होगी। इसके अलावा कर्व EV में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल जैसे अन्य डिजाइन एलिमेंट्स भी पहले ही दिखाए जा चुके हैं। फुल LED लाइटिंग के साथ सीक्वेंशियल टर्न सिग्नलकर्व ईवी को टाटा के नए एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर पंच ईवी भी बनी है। यह ब्रांड के नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी, जिसमें एक खास ग्रिल, चौड़े एयर डैम के साथ एक फ्रंट बम्पर, LED हेडलैंप क्लस्टर और अपडेटेड हैरियर और सफारी SUV की तरह फॉग लैंप असेंबली शामिल है। डिजाइन एलिमेंट्स में सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल, चौकोर व्हील आर्च, ड्यूल टोन अलॉय व्हील और एक मजबूत बॉडी क्लैडिंग दी गई है। विंडो को क्रोम से तैयार किया गया है। रियर प्रोफाइल में स्लोप रूफ के साथ एक क्लीन बम्पर, एक फुल वाइड LED लाइट स्ट्रिप, बम्पर-इंटीग्रेटेड टेललैंप और एक स्प्लिट एयरो रियर स्पॉइलर है। कर्व में मिलेंगे नेक्सॉन जैसे फीचरकर्व कूपे SUV में नेक्सॉन की तरह वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, पैनोरमिक सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलेगा। 500 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी कर्व ईवीअभी तक कर्व इलेक्ट्रिक SUV के बैटरी पैक और मोटर से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, कर्व SUV इलेक्ट्रिक मॉडल में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने की उम्मीद है। इसमें दो बैटरी पैक की चॉइस मिल सकती है। यह DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L), ड्राइव मोड और एडजस्टेबल एनर्जी रिजनरेशन जैसे फंक्शन भी मिलेंगे। टाटा कर्व : सेफ्टी फीचर्सपैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। 1.5-लीटर के डीजल इंजन के साथ आएगी टाटा कर्व टाटा ने इस साल भारत मोबिलिटी एक्स्पो में कर्व का ICE मॉडल पेश किया था। इसमें टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के जैसा इंजन और ट्रांसमिशन सेटअप मिलेगा। अपकमिंग कर्व SUV कूपे के ICE वर्जन में 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 113bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। पेट्रोल वैरिएंट में टाटा का नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125PS और 225Nm का आउटपुट जेनरेट करेगा। टाटा कर्व को इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 17 Jul 2024 5:12 pm

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 ₹2.39 लाख शुरुआती कीमत में लॉन्च:रोडस्टर बाइक में गूगल मैप्स इंटीग्रेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स, ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला

रॉयल एनफील्ड ने आज (17 जुलाई) नई रोडस्टर बाइक गुरिल्ला 450 लॉन्च कर दी है। स्पेन के बार्सिलोना में हुए इवेंट में कंपनी ने भारत सहित यूरोपियन मार्केट के लिए पेश किया है। बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को तीन वैरिएंट और पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। भारत में गुरिल्ला 450 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 2.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह रोडस्टर बाइक 1 अगस्त से भारत के शोरूम में बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगी। इसके बाद यूरोप में अगस्त के मध्य में इसकी बिक्री की जाएगी। भारत में इसका मुकाबला ट्रायम्फ 400, हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 और होंडा CB300R से होगा। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 : परफॉर्मेंसनई गुरिल्ला 450 में 452cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर शेरपा इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 40hp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड ने बेहतर लो-एंड टॉर्क देने के लिए इंजन को फिर से ट्यून किया है। कंपनी का दावा है कि 3000rpm से शुरू होने वाले टॉर्क का 85% से अधिक अवेलेबल है। इंजन को असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में दो राइड मोड- परफॉरमेंस और इको मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 : डिजाइन और हार्डवेयरडिजाइन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड के अनुसार, गुरिल्ला एक वर्सटाइल मोटरसाइकिल है, जो ट्रैफिक से निपटने के लिए धीमी गति से चलने, मोड़ों पर बेलेंस बनाए रखने और हाईवे पर तेज स्पीड से चलने के लिए बनाई गई है। इसका फ्रंट डिजाइन रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से इन्सपायर्ड है, जबकि टेल सेक्शन हिमालयन 450 की तरह है। हिमालयन 450 की तरह गुरिल्ला 450 को स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। इसमें LED रेट्रो राउंड हेडलाइट, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ LED टेल लाइट और सिंगल सीट दी गई है। गुरिल्ला में 11 लीटर का फ्यूल टैंक, LED रेट्रो राउंड हेडलाइट, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ LED टेल लाइट और सिंगल सीट दी गई है। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में 140mm ट्रैवल के साथ 43mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 150mm ट्रैवल के साथ रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 310mm फ्रंट वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS के साथ 270mm रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक एलॉय व्हील पर चलती है। इसके फ्रंट व्हील में 120/70-17 सेक्शन का टायर और रियर व्हील में 160/60-17 सेक्शन का टायर मिलता है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 : फीचर्सफीचर्स की बात करें तो टॉप-एंड वैरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। लोअर-स्पेक गुरिल्ला 450 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसे ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। रोडस्टर में USB-C चार्जिंग पोर्ट और राइडिंग मोड भी दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 17 Jul 2024 2:40 pm

सैमसंग गैलेक्सी M35 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज:इसमें 50MP कैमरा, 6.6 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी; एस्कपेक्टेड प्राइस ₹25,000

साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरर सैमसंग आज (बुधवार 17 जुलाई) भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी M35 5G लॉन्च करने जा रहा है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले 6000 mAh की बैटरी और 50 मैगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग स्मार्टफोन के सभी डिटेल शेयर नहीं किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। लीक के मुताबिक भारत में स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट- 6GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। इसके 6GB+256GB वाले वैरिएंट की कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी M35 5G : डिजाइनसैमसंग गैलेक्सी M35 5G को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर अपलोड किया गया है। स्मार्टफोन डार्क ब्लू, ग्रे और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ नजर आ रहा है। इसके अलावा फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का लग रहा है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश देखने को मिलता है। साइड में वॉल्यूम बटन लगाया गया है। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रींट सेंसर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी M35 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी M35 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 नीट्स और रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कंपनी M35 स्मार्टफोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दे सकती है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13MP कैमरा मिल सकता है। बैटरी : पावर बैकअप की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 53 घंटा कॉलिंग कर सकते है, 97 घंटा म्यूजिक प्लेइंग, 31 घंटा वीडियो प्लेइंग और 27 घंटा इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। प्रोसेसर और OS : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन को सैमसंग एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, जो लेटेस्ट एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के साथ काम करता है।

दैनिक भास्कर 17 Jul 2024 12:38 pm