टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। दो दिन पहले मीडिया में उनके बीमार होने की खबर आई थी, हालांकि उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि वह ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। पर्सनल प्रोफाइल: 2012 में चेयरमैन पद छोड़ा था, एअर इंडिया खरीदी दिलचस्प किस्से: बारिश में भीगते परिवार को देखकर सबसे सस्ती कार बनाई रतन टाटा की 5 तस्वीरें: बचपन से लेकर इंडिका के लॉन्च तक 1868 में जमशेदजी टाटा ने की थी ग्रुप की स्थापना टाटा ग्रुप की स्थापना जमशेदजी टाटा ने 1868 में की थी। यह भारत की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी है, 10 अलग-अलग बिजनेस में इसकी 30 कंपनियां दुनिया की 100 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है। अभी एन चंद्रशेखरन इसके चेयरमैन हैं। टाटा संस टाटा कंपनियों की प्रींसिपल इन्वेस्टमेंट होल्डिंग और प्रमोटर है। टाटा संस की 66% इक्विटी शेयर कैपिटल उससे चैरिटेबल ट्रस्ट के पास हैं, जो एजुकेशन, हेल्थ, आर्ट एंड कल्चर और लाइवलीहुड जनरेशन के लिए काम करता है। वित्त वर्ष 2023-24 में टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों का टोटल रेवेन्यू 165 बिलियन डॉलर (13.86 लाख करोड़ रुपए) रहा था। ग्रुप के मुताबिक, यह 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देती है।
जर्मन की लग्जरी कार मेकर मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में नई ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड लग्जरी सेडान में कई डिजाइन बदलाव और तकनीकी सुधार किए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग, ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। कार को तीन वैरिएंट- ई200, ई220d और ई450 4मैटिक के साथ पेश किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78.5 लाख रुपए रखी है। ई200 वैरिएंट की डिलीवरी जल्द शुरू होगी, जबकि अन्य वैरिएंट्स की डिलीवरी इस साल के आखिर तक मिलेगी। 2024 मर्सिडीज-बेंज ई क्लास लॉन्ग-व्हीलबेस का मुकाबला ऑडी A6 और BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस से है। इसका प्रोडक्शन कंपनी की पुणे मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा। खास बात ये है कि भारत ग्लोबल लेबल पर एकमात्र ऐसा मार्केट है, जहां LWB ई-क्लास का राइट हैंड ड्राइव (RHD) वर्जन बनाया जाता है।
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा (86 वर्ष) की हालत गंभीर है। न्यूज एजेंसी राॅयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ' टाटा को मुंबई के एक अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती कराया गया है।' इससे पहले 7 अक्टूबर को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रतन टाटा ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती हैं। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था। इसके बाद रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था, 'मैं ठीक हूं और ज्यादा उम्र के कारण रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गया था। चिंता की कोई बात नहीं है।' 1990 से 2012 तक ग्रुप के चेयरमैन थे रतन टाटा28 दिसंबर 1937 को जन्मे रतन टाटा टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी टाटा के परपोते हैं। वह 1990 से 2012 तक ग्रुप के चेयरमैन थे और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम चेयरमैन थे। रतन, टाटा ग्रुप के चैरिटेबल ट्रस्ट्स के प्रमुख बने हुए हैं। रतन ने अपनी विरासत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। उन्होंने एअर इंडिया को अपने एंपायर में शामिल किया। विदेशी कंपनी फोर्ड के लग्जरी कार ब्रांड लैंडरोवर और जगुआर को भी अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा। रतन टाटा की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...
केंद्र सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सरकार ने ये एक्शन इलेक्ट्रिक स्कूटर की गुणवत्ता को लेकर हजारों ग्राहकों की शिकायतों के बाद लिया है और 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार रात एक्सचेंज फाइलिंग में कारण बताओ नोटिस मिलने की पुष्टि की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले एक साल में नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन को 10,000 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। नोटिस में दावा किया गया कि कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल और उनकी कंपनी ओला ने सर्विस की कमियों, भ्रामक विज्ञापनों, अनुचित ट्रेड प्रैक्टिस और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया है।
भारत ने बनाई एशिया की सबसे बड़ी ‘इमेजिंग चेरेनकोव’ दूरबीन, जानें क्यों हो रही चर्चा?
Asia largest imaging Cherenkov telescope: बीएआरसी की ओर से बयान में कहा गया कि 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह दूरबीन दुनिया में अपनी तरह की सबसे ऊंची दूरबीन भी है. जानें क्या है इसमें खास जो हो रही चर्चा.
फेस्टिव सीजन चल रहा है। इसमें खरीदारी करना शुभ माना जाता है। अगर आप भी इस सीजन में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम यहां आपको 5 पाइंट में एक ‘वैल्यू फॉर मनी’ कार सिलेक्ट करने के बारे में बता रहे हैं। 'वैल्यू फॉर मनी' यानी ऐसी कार जो आपके बजट में हो और उसमें काम के सभी फीचर मिल जाए। 1. सबसे पहले बजट तय करेंपर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के संस्थापक व सीईओ पंकज मठपाल बताते हैं कि, कार की कीमत आपकी एनुअल इनकम के आधे से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपकी ऐनुअल इनकम 10 लाख रुपए है, तो कार की कीमत 5 लाख रुपए तक होनी चाहिए। 2. सिर्फ काम के फीचर वाला ही मॉडल चुनेंकंपनियां कार के महंगे वैरिएंट में कई ऐसे फीचर्स भी साथ में देती हैं, जो आपकी जरूरत के नहीं होते हैं और कभी भी उन फीचर का इस्तेमाल नहीं करते। ऐसी कार की कीमत ज्यादा होती है और वह महंगी होने के बावजूद वैल्यू फॉर मनी साबित नहीं होती। इसलिए सिर्फ अपनी जरूरत के फीचर वाला मॉडल ही चुनना चाहिए। कार में 4 तरह के फीचर होते हैं… 3. डीलरशिप की एक्सेसरीज से बचेंडीलरशिप कार के साथ कई एसेसरीज देती है, जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। इन एक्सेसरीज को डीलरशिप की बजाय बाजार से खरीदने से काफी पैसे बच सकते हैं। 4. आफ्टर सेल्स सर्विसएक टाइम के बाद या लिमिटेड किलोमीटर चलाने के बाद कार को सर्विस की जरूरत होती है। इसलिए कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले उस कंपनी और डीलरशिप की आफ्टर सेल्स सर्विस के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है। क्योंकि, इससे कार को मेंटेन करना आसान हो जाता है। 5. इंश्योरेंसमोटर वाहन एक्ट, 1988 के अनुसार, हर कार मालिक के पास अपनी कार का इंश्योरेंस होना चाहिए। इंश्योरेंस के बिना कार चलाना गैरकानूनी है। ऐसा करने पर भारी जुर्माने से लेकर कार जब्त तक हो सकती है। सिर्फ जुर्माने के डर से नहीं, बल्कि सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं की वजह से भी आपके पास कार इंश्योरेंस होना जरूरी है। देश में कई विश्वसनीय इश्योरेंस कंपनियां हैं, जो काफी आकर्षक फीचर्स वाली पॉलिसी ऑफर करती हैं। इन सभी की पॉलिसी में अंतर होता है। इंश्योरेंस लेने से पहले किन सावधानी को ध्यान में रखना चाहिए इसकी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… कार खरीदते समय क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए
मारुति सुजुकी ने आज भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम स्मार्ट हाइब्रिड SUV ग्रैंड विटारा का डोमिनियन एडिशन लॉन्च कर दिया है। कार का स्पेशल एडिशन अल्फा, जेटा और डेल्टा वैरिएंट पर बेस्ड है। इनमें अलग-अलग वैरिएंट पर 52,699 रुपए तक की एसेसरीज फ्री दे रही है। कंपनी का दावा है कि प्रीमियम स्मार्ट हाइब्रिड कार 27.97kmpl का माइलेज देती है। एसेसरीज पैकेज जोड़ने के बावजूद कंपनी ने कार की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इसकी कीमत 10.99 लाख रुपए से 20.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगुन, टाटा कर्व और सिट्रोएन बेसॉल्ट से है।
मंगल पर पानी था, पनप सकती थी जिंदगी; फिर कैसे बदल गया 'लाल ग्रह' का मिजाज?
Water On Mars:इस बात के सबूत तो पहले ही मिल चुके हैं कि मंगल पर प्राचीन समय में पानी का बड़ा भंडार था. हालांकि मंगल ग्रह की सतह ठंडी और जीवन के लिए मुफीद नहीं है, फिर भी नासा के रोबोटिक एक्सप्लोरर्स इस बात के सुराग ढूंढ रहे हैं कि क्या अतीत में इस ग्रह पर जीवन था.
बीवाईडी इंडिया ने आज भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक MPV ईमैक्स लॉन्च कर दी है। यह बीवाईडी E6 इलेक्ट्रिक MPV का फेसलिफ्ट वर्जन है, जिसे नए नाम, अपडेटेड डिजाइन, नए फीचर और पहले से बेहतर रेंज के साथ पेश किया गया है। BYD का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 530 किलोमीटर चलती है। इलेक्ट्रिक MPV को दो वैरिएंट प्रीमियम और सुपीरियर में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6-सीटर प्रीमियम के लिए 26.90 लाख रुपए और 7-सीटर सुपीरियर वैरिएंट के लिए 29.90 लाख रुपए रखी गई है। ये कीमतें इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया हैं। 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी मिलेगीइलेक्ट्रिक MPV 8 साल/1.6 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 8 साल/1.5 लाख किलोमीटर की मोटर वारंटी के साथ आती है। भारत में 30 लाख रुपए से कम कीमत वाले सेगमेंट में BYD ईमैक्स 7 के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है। हालांकि, इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर खरीदा जा सकता है।
दुनियाभर में इंस्ट्राग्राम डाउन हो गया है। सुबह करीब 11.30 बजे से इसमें परेशानी आ रही है। कई यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सर्विस मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर इसके डाउन होने की रिपोर्ट की। कई यूजर्स को ऐप लॉगिन में समस्या आ रही है तो वहीं कुछ यूजर्स सर्वर कनेक्शन इश्यू फेस कर रहे हैं। यूजर्स को एक मैसेज दिखाई देरहा है जिसमें लिखा है- 'सॉरी समथिंग वेंट रॉन्ग'।
सितंबर में देश में गाड़ियों की रिटेल सेल्स में सालाना आधार पर 9.26% की गिरावट दर्ज हुई है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पिछले महीने करीब 17.23 लाख गाड़ियां बेचीं। वहीं, पिछले साल इसी महीने में 19 लाख गाड़ियां बिकी थीं। वहीं, कारों की सेल्स में सालाना आधार पर लगभग 19% की गिरावट आई है। कार मैकर कंपनियों ने सितंबर में 2,75,681 कारें बेची हैं। वहीं, पिछले साल इसी महीने में 3,39,543 गाड़ियां बिकी थीं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने आज (7 अक्टूबर) मासिक सेल्स रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में गणेश चतुर्थी और ओणम जैसे त्योहार भी कारों की डिमांड बढ़ाने में विफल रहे हैं। अब कपनियों के पास 79,000 करोड़ रुपए की 7.9 लाख कारें डीलरशिप की इंवेंट्री में खड़ी हैं।
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियां जल्द ही 30% तक सस्ती हो सकती हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी MG मोटर इंडिया की तरह बैटरी रेंटल प्रोग्राम लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत में बैटरी की कीमत शामिल नहीं होती है और इसे किराए पर दिया जाता है। इस बिजनेस मॉडल को 'बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS)' कहा जाता है। 2 से 3.5 लाख रुपए सस्ती हो सकती हैं इलेक्ट्रिक कारेंइंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, BaaS स्कीम के साथ टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में 2-3.5 लाख रुपए (बैटरी को छोड़कर) की कमी आ सकती है। टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में टियागो.ईवी, टियागो.ईवी, पंच.ईवी, नेक्सॉन.ईवी और कर्व.ईवी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को उम्मीद है कि वह इस मॉडल के जरिए बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर सकती है। किराए पर बैटरी की सुविधा से कस्टमर्स के लिए गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत में 25% से 30% तक घट जाएगी। प्लानिंग अभी ड्रॉइंग बोर्ड पररिपोर्ट के मुताबिक, 'इस बात की काफी संभावना है कि टाटा मोटर्स BaaS सुविधा देगी, क्योंकि ग्राहक सस्ते EV विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। इसके संभावित ग्राहक मंथली आधार पर बैटरी का किराया देने के लिए तैयार हैं, जो कार चलाने के लिए किफायती हैं। हालांकि कंपनी की प्लानिंग अभी ड्राइंग बोर्ड पर है और इस बारे में कोई अंतिम फैसला एक पायलट रन के बाद ही लिया जाएगा। JSW MG मोटर्स ने सबसे पहले लॉन्च की थी BAAS स्कीमभारत में सबसे पहले इस बैटरी रेंटल प्रोग्राम को JSW MG मोटर इंडिया ने विंडसर ईवी के साथ लॉन्च किया था। इसकी कीमत 13,49,800 रुपए से लेकर 15,49,800 रुपए तक है। इसे BaaS के साथ (3.50 रुपए/किमी) के साथ 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। बाद में कंपनी ने इसे कॉमेट EV (शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए + बैटरी किराया 2.5 रुपए/किमी) और ZS ईवी (शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपए + बैटरी किराया 4.5 रुपए/किमी) में भी लागू किया गया। बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम क्या है? बैटरी एज ए सर्विस (BAAS) एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है। इसके तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर उसकी कीमत में बैटरी पैक की कीमत शामिल नहीं होती है। इसकी जगह आप बैटरी के इस्तेमाल के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं। यानी आप गाड़ी जितने किलोमीटर चलाओगे उस हिसाब से बैटरी की कॉस्ट रेंटल फीस के तौर पर वसूली जाती है, जहां हर महीने आपको EMI के तौर पर देनी होगी, लेकिन आपको बैटरी चार्ज करने के अलग से पैसे देने होंगे। MG कार के फर्स्ट ऑनर (पहले मालिक) के लिए आजीवन वारंटी, तीन साल के बाद 60% बायबैक और MG ऐप के जरिए eHUB का उपयोग करके पब्लिक चार्जर पर एक साल की मुफ्त चार्जिंग की सुविधा दे रही है।
फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस सीजन में ज्वेलरी, कपड़ों के अलावा गाड़ियों की भी खरीदारी की जा रही है। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो डिलीवरी से पहले कुछ सावधानी रखना जरूरी है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कार खरीदने से पहले क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए। कार डीलर से कैसे डील करें और शोरूम से कार की डिलीवरी लेने से पहले प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन (PDI) क्यों जरूरी है और इसे कैसे किया जाता है... सबसे पहले जानते हैं PDI क्या होता है? PDI यानी प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन। यह एक प्रोसेस है, जिसमें कार की डिलीवरी से पहले इंस्पेक्शन फैसिलिटी मिलती है। इसमें कार के इंटीरियर, एक्सटीरियर, इंजन और सभी फीचर्स को चेक किया जाता है कि वे ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। PDI दो तरीके से किया जाता है। PDI क्यों जरूरी, कब और कहां करना चाहिए? PDI करने से पता चल सकता है कि कार में कोई दिक्कत तो नहीं है। कार डीलर को पहले से पता होता है कि कार में क्या प्रॉब्लम है और डिलीवरी से पहले किस तरह कस्टमर से उसे छिपाना है। इसलिए गाड़ी रजिस्टर होने से पहले ही कार का PDI कर लेना चाहिए। कार का PDI ऐसी जगह करना चाहिए जहां रोशनी अच्छी हो। इससे कार के सभी हिस्सों को आसानी से देखने में मदद मिलेगी। किसी एक्सपर्ट, मैकेनिक या कारों के बारे में नॉलेज रखने वाले को साथ ले जाना फायदेमंद होगा। एक्सपर्ट न भी मिले तो खुद भी इसे कर सकते हैं। आइए जानते हैं PDI कैसे करते हैं... स्टेप-1 : चेक लिस्ट बनाएं स्टेप-2 : एक्सटीरियर स्टेप-3 : इंटीरियर स्टेप-4 : इंजन, ओडोमीटर और फ्यूल स्टेप-5 : कार के डॉक्युमेंट्स स्टेप-6 : टेस्ट ड्राइव लें स्टेप-7 : इंस्पेक्शन का वीडियो बनाएं सारी चीजें चेक करने के बाद ही उस कार को अपने नाम पर रजिस्टर्ड कराएं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद उस कार पर नजर बनाएं रखें। कार को वापस सर्विस सेंटर के अंदर न जाने दें। अगर कार को अंदर भेजना ही है तो किसी कार के साथ भेजें। अगर आप और ज्यादा सिक्योर होना चाहते हैं तो पूरे इंस्पेक्शन का एक वीडियो बना लें। कार की डिलीवरी लेने के बाद क्या करें कार खरीदने के बाद उसके इनवॉइस (बिल) को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए। कई डीलर शुरू में गाड़ी के एक्स-शोरूम प्राइस पर इंश्योरेंस और RTO चार्ज जोड़कर ऑनरोड प्राइस बता देते हैं। गाड़ी खरीदने के बाद जब हम बिल देखते हैं तो काफी सारे हिडन चार्ज दिखते हैं, जैसे- फाइल चार्जेस, सर्विस चार्जेस, हैंडलिंग चार्जेस और एक्सेसरीज चार्जेस। कुल मिलाकर लगभग 5-10 हजार रुपए के हिडन चार्जेस लगा दिए जाते हैं। बता दें कि सर्विस चार्ज गैरकानूनी है। इस तरह का चार्ज आप अपने बिल में देखते हैं तो तुरंत ऑब्जेक्शन उठाएं या फिर बुकिंग के समय ही डीलर को क्लियर कर दें कि कोई हिडन चार्ज पे नहीं करेंगे। ये जरूरी टिप्स भी जान ले... चलते-चलते जान लेते हैं कार खरीदते समय क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए
निसान मोटर इंडिया ने आज (4 अक्टूबर) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का फैसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। फेसलिफ्ट मैग्नाइट के डिजाइन में कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। इसके अलावा अब SUV में 20 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे 40+ फीचर मिलेंगे। कंपनी ने कार को 6 वैरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें विसिया, विसिया+, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेक्ना और टेक्ना+ शामिल है। कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 11.50 लाख रुपए तक जाती है। कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। आप इसे 11 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं।
फॉक्सवैगन इंडिया ने आज (3 अक्टूबर) को भारत में अपनी सेडान वर्टस के दो नए वैरिएंट्स- जीटी लाइन और जीटी प्लस स्पोर्ट किए हैं। कंपनी ने अपनी पॉपुलर सेडान वर्टस के दो नए वैरिएंट्स: GT लाइन और GT प्लस स्पोर्ट लॉन्च किए हैं, इन्हें रेगुलर वैरिएंट्स के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ उतारा है। कार रेगुलर मॉडल वाले इंजन ऑप्शन के साथ अवेलेबल हैं। इनके अलावा फॉक्सवैगन ने वर्टस और टाइगुन के नए हाइलाइन प्लस वैरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं, साथ ही टाइगुन के GT वैरिएंट्स में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
किआ इंडिया ने आज (3 अक्टूबर) भारत में अपनी सबसे लग्जरी MPV कार्निवल लिमोसिन का फोर्थ जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। कोरियन कंपनी ने इस प्रीमियम फीचर वाली कार को 16 सितंबर को रिवील किया था। लग्जरी MPV पावर स्लाइडिंग रियर डोर और डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर से लैस है। नई कार्निवल को सिंगल फुल लोडेड वेरिएंट लिमोजिन प्लस वैरिएंट में पेश किया गया है। 2024 किआ कार्निवल की शुरुआती कीमत 63.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। किआ MPV की बुकिंग शुरू कर चुकी है। बायर्स इसे 2 लाख रुपए की टोकन मनी देकर ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या किया डीलरशिप से ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं। भारत में कार का सेकेंड जनरेशन मॉडल बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (₹19.77 लाख - ₹30.98 लाख) से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर (₹1.22 करोड़ - ₹1.32 करोड़) और लेक्सस LM से ज्यादा अफोर्डेबल लग्जरी MPV के तौर पर भी चुन सकेंगे। एक्सटीरियर : वन टच पावर स्लाइडिंग रियर डोरकिआ कार्निवल के ग्लोबल मॉडल को 2023 में अपडेट किया गया था, लेकिन इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। इसके फोर्थ जनरेशन मॉडल को किआ की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज दी गई है। इसमें क्रोम एम्बिल्शमेंट के साथ प्रॉमिनेंट ग्रिल, वर्टिकल पोजिशन वाली 4 पीस हेडलाइट्स और L-शेप के कनेक्टेड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRL) शामिल हैं। कुल मिलाकर अपकमिंग कार्निवल का डिजाइन किआ EV9 से काफी मिलता-जुलता है। साइड में वन टच रियर पावर स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं, जो इसके सेकेंड जनरेशन मॉडल में भी थे। यहां फ्लश टाइप डोर हैंडल भी मिलेंगे। लग्जरी कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड LED टेललाइट्स दी गई हैं, इसके अलावा ऊपर में वाइड इलेक्ट्रिक डुअल सनरूफ मिलेगा। इंटीरियर : 12.3-इंच डुअल डिजिटल डिस्प्ले किआ कार्निवल का केबिन इसके ग्लोबल मॉडल जैसा ही है। सेकेंड रो में कैप्टन सीट के साथ थ्री रो लेआउट दिया गया है और थर्ड रो पर बेंच टाइप सीट्स दी गई है। सेकेंड रो सीट में स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सेकंड रो कैप्टन सीट्स के साथ वेंटिलेशन, हीटिंग और लैग एक्सटेंशन सपोर्ट दिया गया है। इसमें दो इंटीरियर कलर नेवी ब्लू और टैन एंड ब्राउन की चॉइस मिलेगी। न्यू जनरेशन लग्जरी कार के डैशबोर्ड पर ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक टच स्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। यहां आपको हेड्स अप डिस्प्ले भी मिलेगा। कार में कंफर्ट के लिए इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ लंबर सपोर्ट और 8 तरीकों से एडजस्टेबल पैसेंजर सीट दी गई हैं। बेस लिमोसिन वैरिएंट में केबिन गहरे नीले/बेज रंग में और टॉप-एंड लिमोसिन प्लस वैरिएंट के लिए प्रीमियम टैन/ब्लैक कलर स्कीम मिलेगी। इसके अलावा 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग प्रीमिमय फील देंगी। परफॉर्मेंस : 2.2-लीटर का डीजल इंजन 2024 किआ कार्निवल लिमोसिन में परफॉर्मेंस के लिए 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 193hp की पावर और 441Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी।
किआ मोटर्स ने आज (3 अक्टूबर) अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV EV9 भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 541km से ज्यादा चलेगी। कार हाईवे ड्राइविंग पायलट (HDP) सिस्टम जैसे हाई-लेवल फीचर्स से लैस है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार को 6-सीटर लेआउट के साथ सिर्फ GT-लाइन ट्रिम में पेश किया है। इसके 7 सीटर वर्जन को बाद में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपए (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। यह भारत में किआ की अब तक की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे यहां कंप्लीट बिल्ट यूनिट (यानी पूरी तरह से बनी बनाई कार) के रूप में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। एक्सटीरियर डिजाइन : डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिलकिआ EV9 के फ्रंट में मॉडर्न LED लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। यहां छोटे क्यूब लैंप के दोहरे क्लस्टर, डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल, वर्टिकल हेडलैंप और 'स्टार मैप' LED DRLs के साथ सिग्नेचर 'डिजिटल टाइगर फेस' मिलता है। इसे कंपनी ने स्टार मैप DRL नाम दिया है। साइड में टेपर्ड रूफ लाइन और 19 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। वहीं, रियर में वर्टिकल स्टेक्ड LED टेललाइट और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ब्लैक बंपर दिया गया है। कार का ओवरऑल लुक बॉक्सी और SUV बॉडी शेप में है। इंटीरियर : ट्रिपल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअपकिआ EV9 का केबिन ब्लैक और ब्राउन कलर कॉम्बिनेशन वाली थीम पर बेस्ड है। यहां ब्लैक फिनिश फ्लोटिंग डैशबोर्ड दिया गया है, जिस पर ट्रिपल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप मिलता है। इसमें 12.3-इंच के दो स्क्रीन और एक 5.3-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले शामिल है। सेंट्रल स्क्रीन के नीचे डैशबोर्ड पर स्टार्ट-स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेशन सिस्टम, मीडिया और अन्य सेटिंग के लिए वर्टिकल हिडन-टाइप टच-इनपुट कंट्रोल्स दिए गए हैं। सेकेंड रो में लेग सपोर्ट के साथ कैप्टन सीट्स, मसाज फंक्शन और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा किआ EV9 के भारतीय मॉडल में फ्रंट और सेकंड रो के लिए इंडिविजुअल सनरूफ, डिजिटल आईआरवीएम (इनसाइड रियर व्यू मिरर), लैग सपोर्ट के साथ फ्रंट और सेकंड रो सीटों के लिए रिलेक्शन फीचर और 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। EV9 की सेकंड रो में कैप्टन सीट दी गई है जिन्हें 8 तरह से पावर एडजस्ट किया जा सकता है और इनमें मसाज फंक्शन भी मिलता है। सेफ्टी फीचर्स : 10 एयरबैग और लेवल-2 एडास इलेक्ट्रिक SUV में सेफ्टी के लिए 10 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं। इलेक्ट्रिक SUV को यूरो एनकैप और एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
भारतीय मोबाइल मेकर लावा अग्नी सीरीज का नया स्मार्टफोन 'लावा अग्नी 3' कल (4 अक्टूबर) लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने स्मार्टफोन का टीजर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर जारी कर लॉन्च की जानकारी दी है। टीजर में दिख रहे स्मार्टफोन के बैक में कैमरा पैनल पर भी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें म्यूजिक प्ले और कॉलिंग की सुविधा दी गई है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी इस स्मार्टफोन में मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18000 रुपए हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम लावा अग्नी 3 के सभी एक्सपेक्टेड सपेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं। लावा अग्नि 2: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
टेक कंपनी गूगल का 'गूगल फॉर इंडिया' इवेंट शुरू हो गया। ये इस इवेंट का 10वां साल है। इस इवेंट में जेमिनी AI के हिंदी और 8 अन्य भारतीय भाषाओं में मिलने की घोषणा की गई। Google Pay पर अब गोल्ड लोन भी मिलेगा देशभर में Google Pay यूजर्स के लिए अब से गोल्ड लोन उपलब्ध होगा। इसके लिए गूगल ने मुथूट फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप की है। लोन के लिए क्या प्रोसेस होगी अभी इसकी जानकारी कंपनी ने हीं दी है। गूगल पे ने अपनी लोन लिमिट को भी 5 लाख रुपए तक बढ़ा दिया है। गूगल पे में UPI सर्किल को रिलीज किया गूगल ने अपनी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस गूगल पे में एक नए फीचर UPI सर्किल को रिलीज किया है। UPI सर्किल की मदद से कोई भी यूजर्स अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के लिए भी सिर्फ एक क्लिक में पेमेंट कर पाएंगे। हाल ही में सरकार ने UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस को लॉन्च किया था। इसके जरिए एक महीने में अधिकतम 15 हजार तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। AI 33 लाख करोड़ रुपए का इकोनॉमिक वैल्यू अनलॉक कर सकता है गूगल इंडिया के एमडी का कहना है कि भारत की AI-फ्यूल्ड वाली छलांग में 2030 तक 33 लाख करोड़ रुपए का इकोनॉमिक वैल्यू अनलॉक करने की शक्ति है। इंडियन AI की यह इकोनॉमिकल वैल्यू भारत की एक पूरी पीढ़ी को गति प्रदान करने की शक्ति रखती है। Google ने भारत में AI के लिए वाइट पेपर जारी किया वाइट पेपर का टाइटल AI अपॉर्च्यूनिटी एजेंडा फॉर इंडिया है। इसका उद्देश्य तीन की-प्रायोरिटीज पर फोकस करके सरकार के भारत AI मिशन को पूरा करने में मदद करना है। तीन प्रायोरिटीज है- 'इनोवेशन इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, AI-रेडी वर्कफोर्स बिल्डिंग, इन्क्लूसिव एडॉपटेशन और एक्सेसिबिलिटी को बढ़ावा देना।' भारत गूगल के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ा गूगल इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर रोमा दत्ता चौबे ने गूगल फॉर इंडिया 2024 के 10th एडीशन की शुरुआत की। उन्होंने कहा - उन दिनों को याद करें जब ट्रेन टिकट बुक करने का मतलब था घंटों लाइन में लगना या बिलों का पेमेंट करना दिन भर का काम था। पिछले 20 सालों में भारत गूगल के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ा है। यूपीआई ने पेमेंट में क्रांति ला दी है, और ऑर्डर दस मिनट से कम समय में डिलीवर किए जा रहे हैं।
चेक रिपब्लिकन कार मैकर कंपनी स्कोडा ऑटो ने आज (2 अक्टूबर) को अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV एलरोक को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है। एलरोक स्कोडा के नए 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन लेंग्वेज वाला पहला मॉडल है। कंपनी का दावा है कि स्कोडा एलरोक एक बार फुल चार्ज करने पर 560 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में रियरव्यू कैमरा, क्रू प्रोटेक्ट असिस्ट, साइड असिस्ट, 13-इंच इंफोटेनमेंट और स्मार्टलिंक जैसे फीचर्स शामिल हैं। एलरोक मिडसाइज SUV सेगमेंट में स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे फ्लैगशिप एन्याक iV और 2025 में आने वाली एपिक कॉम्पैक्ट EV के बीच प्लेस किया जाएगा है। कार यूरोप में बिक्री के लिए अवेलेबल है और इसे भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
किआ मोटर्स इंडिया कल (3 सितंबर) अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 7 सीटर कार को ग्लोबल मार्केट में पेश कर चुकी है, अब इसे भारत में पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 541km से ज्यादा की रेंज देगी। कार हाईवे ड्राइविंग पायलट (HDP) सिस्टम जैसे हाई-लेवल फीचर्स से लैस होगी। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 9 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। 21 इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे लॉन्च के बाद ये कार भारत में पहली तीन रो वाली इलेक्ट्रिक SUV होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दक्षिण कोरियाई कंपनी भारत में EV9 के GT-लाइन टॉप वैरिएंट को ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा गाड़ी को लगभग हर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। इसमें अलग-अलग बंपर, 21-इंच के व्हील और पीछे की तरफ GT-लाइन बैजिंग मिलेगी। 360 डिग्री कैमरा और वैंटिलेटेड सीटें मिलेंगीफीचर्स की बात करें तो कार में सभी सीटें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल होंगी, सेकेंड रो के लिए लाउंज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड सीटें और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दी जाएंगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, ऑटो पार्किंग, कनेक्टेड कार तकनीक, पावर बूट ओपनिंग और ऑल-LED लाइटिंग की सुविधाएं मिलेंगी। इलेक्ट्रिक SUV देगी करीब 450 किलोमीटर की रेंजEV9 को ग्लोबल मार्केट में डुअल-मोटर और 99.9kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 445 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं अन्य वैरिएंट में कार 541 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इलेक्ट्रिक कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 5.3 सेकेंड का समय लेती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है। कार की बैटरी को 350kWh चार्जर से 24 मिनट में 10-80% तक जार्च किया जा सकता है। किआ मोटर्स इंडिया ने आज (12 अगस्त) अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी 7 सीटर कार को 3 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 541km से ज्यादा की रेंज देगी। कार हाईवे ड्राइविंग पायलट (HDP) सिस्टम जैसे हाई-लेवल फीचर्स से लैस होगी। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 9 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। 21 इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे लॉन्च के बाद ये कार भारत में पहली तीन रो वाली इलेक्ट्रिक SUV होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दक्षिण कोरियाई कंपनी भारत में EV9 के GT-लाइन टॉप वैरिएंट को ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा गाड़ी को लगभग हर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। इसमें अलग-अलग बंपर, 21-इंच के व्हील और पीछे की तरफ GT-लाइन बैजिंग मिलेगी। 360 डिग्री कैमरा और वैंटिलेटेड सीटें मिलेंगीफीचर्स की बात करें तो कार में सभी सीटें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल होंगी, सेकेंड रो के लिए लाउंज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड सीटें और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दी जाएंगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, ऑटो पार्किंग, कनेक्टेड कार तकनीक, पावर बूट ओपनिंग और ऑल-LED लाइटिंग की सुविधाएं मिलेंगी। इलेक्ट्रिक SUV देगी करीब 450 किलोमीटर की रेंजEV9 को ग्लोबल मार्केट में डुअल-मोटर और 99.9kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 445 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं अन्य वैरिएंट में कार 541 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इलेक्ट्रिक कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 5.3 सेकेंड का समय लेती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है। कार की बैटरी को 350kWh चार्जर से 24 मिनट में 10-80% तक जार्च किया जा सकता है।
किआ इंडिया कल (3 अक्टूबर) भारत में अपनी सबसे लग्जरी MPV कार्निवल लिमोसिन का फोर्थ जनरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कोरियन कंपनी ने इस प्रीमियम फीचर वाली कार को 16 सितंबर को रिवील किया था। किआ MPV की बुकिंग शुरू कर चुकी है। बायर्स इसे 2 लाख रुपए की टोकन मनी देकर ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या किया डीलरशिप से ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं। भारत में कार का सेकेंड जनरेशन मॉडल बिक्री के लिए अवेलेबल है। 40 से 50 लाख रुपए हो सकती है कीमत2024 किआ कार्निवल की शुरुआती कीमत 40 से 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (₹19.77 लाख - ₹30.98 लाख) से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर (₹1.22 करोड़ - ₹1.32 करोड़) और लेक्सस LM से ज्यादा अफोर्डेबल लग्जरी MPV के तौर पर भी चुन सकेंगे। एक्सटीरियर : वन टच पावर स्लाइडिंग रियर डोर किआ कार्निवल के ग्लोबल मॉडल को 2023 में अपडेट किया गया था, लेकिन इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। इसके फोर्थ जनरेशन मॉडल को किआ की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज दी गई है। इसमें क्रोम एम्बिल्शमेंट के साथ प्रॉमिनेंट ग्रिल, वर्टिकल पोजिशन वाली 4 पीस हेडलाइट्स और L-शेप के कनेक्टेड LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRL) शामिल हैं। कुल मिलाकर अपकमिंग कार्निवल का डिजाइन किआ EV9 से काफी मिलता-जुलता है। साइड में वन टच रियर पावर स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं, जो इसके सेकेंड जनरेशन मॉडल में भी थे। यहां फ्लश टाइप डोर हैंडल भी मिलेंगे। लग्जरी कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड LED टेललाइट्स दी गई हैं, इसके अलावा ऊपर में वाइड इलेक्ट्रिक डुअल सनरूफ मिलेगा। इंटीरियर : 12.3-इंच डुअल डिजिटल डिस्प्ले किआ कार्निवल का केबिन इसके ग्लोबल मॉडल जैसा ही है। सेकेंड रो में कैप्टन सीट के साथ थ्री रो लेआउट दिया गया है और थर्ड रो पर बेंच टाइप सीट्स दी गई है। सेकेंड रो सीट में स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सेकंड रो कैप्टन सीट्स के साथ वेंटिलेशन, हीटिंग और लैग एक्सटेंशन सपोर्ट दिया गया है। इसमें दो इंटीरियर कलर नेवी ब्लू और टैन एंड ब्राउन की चॉइस मिलेगी। न्यू जनरेशन लग्जरी कार के डैशबोर्ड पर ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक टच स्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। यहां आपको हेड्स अप डिस्प्ले भी मिलेगा। कार में कंफर्ट के लिए इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ लंबर सपोर्ट और 8 तरीकों से एडजस्टेबल पैसेंजर सीट दी गई हैं। बेस लिमोसिन वैरिएंट में केबिन गहरे नीले/बेज रंग में और टॉप-एंड लिमोसिन प्लस वैरिएंट के लिए प्रीमियम टैन/ब्लैक कलर स्कीम मिलेगी। इसके अलावा 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग प्रीमिमय फील देंगी। परफॉर्मेंस : 2.2-लीटर का डीजल इंजन 2024 किआ कार्निवल लिमोसिन में परफॉर्मेंस के लिए 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 193hp की पावर और 441Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी।
BMW CE 02 इलेक्ट्रिक-स्कूटर भारत में लॉन्च:कीमत ₹4.50 लाख से शुरू, फुल चार्ज पर 108 किलोमीटर की रेंज
BMW मोटर्राड इंडिया ने आज (1 अक्टूबर) भारतीय बाजार में प्रीमिमय इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 02 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज पर 108 किलोमीटर चलता है। कंपनी ने ई-स्कूटर की कीमत 4.50 लाख रुपए रखी है। ये कंपनी भारत में कंपनी का दूसरा प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी ने इसी साल जुलाई में 130km की रेंज वाला अपना सुपर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 लॉन्च किया था, भारत में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
रॉयल एनफील्ड ने आज (30 सितंबर) तकनीकी खराबी के कारण अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी गाड़ियों को वापस बुलाया है। इस रिकॉल में नवंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच बनाए गए मॉडल शामिल हैं। हालांकि प्रभावित बाइक्स की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी का ये रिकॉल भारत सहित, यूरोप, अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और लैटिन अमेरिका में बेची जाने वाली रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर लागू है। कंपनी का कहना है कि, पोर्टफोलियो में शामिल कुछ बाइक्स में डिफेक्टेड रिफ्लेक्टर्स की शिकायत मिली है। इस कारण लाइनअप में शामिल सभी मॉडलों को वापस बुलाया है।
सिट्रॉएन इंडिया ने आज (30 सितंबर) भारतीय बाजार में सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार को एयरक्रॉस SUV नाम से पेश किया है। इसे हाल ही बेसाल्ट SUV कूपे के लॉन्चिंग इवेंट में शोकेस किया गया था। अपडेटेड SUV को LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 6 एयरबैग्स और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स देकर अपडेट किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कार में नया नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया है। शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए, 8 अक्टूबर से डिलीवरी कार 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 14.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक जाती है। इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर SUV बुक कर सकते हैं। सिट्रॉएन एयरक्रॉस SUV की डिलीवरी 8 अक्टूबर से शुरू करेगी। सेगमेंट में इसका मुकाबला MG एस्टर, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से है। 7 सीटर एयरक्रॉस महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
ऑडी इंडिया ने आज (30 सितंबर) तकनीकी खराबी के कारण अपनी हाई परफॉर्मेंस 37 गाड़ियों को वापस बुलाया है। कंपनी के इस रिकॉल में 9 जनवरी 2020 से 12 जून 2024 के बीच बनाई गए ऑडी ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT के मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) को बताया कि रिकॉल की गई गाड़ियों में फ्रंट एक्सल पर ब्रेक होज में खराबी की समस्या की पहचान की गई है। फ्रंट ब्रेक फेल होने की आशंकारिकॉल दस्तावेजों में बताया गया कि, स्टीयरिंग के लगातार इस्तेमाल के कारण समय के साथ होने वाले घर्षण से फ्रंट ब्रेक होज (केबल) को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे अटैचमेंट पॉइंट के पास दरारें बन सकती हैं। इस खामी के चलते ब्रेक फ्लुइड के लीकेज होने से फ्रंट ब्रेक फेल होने से हादसा हो सकता है। इलेक्ट्रिक कार के डिजिटल उपकरण क्लस्टर पर ब्रेक फ्लुइड लेवल चेक करने का अलर्ट भी मिलेगा। हालांकि, इस दौरान रियर ब्रेक काम करेंगे। फुल चार्ज पर 500km तक चलती है कारई-टॉर्न GT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.72 करोड़ रुपए और RS ई-टॉर्न GT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.95 करोड़ रुपए है और दोनों मॉडल 93.4kWh बैटरी पैक के साथ आते हैं। ई-ट्रॉन GT में फुल चार्ज पर 500km की WLTP रेंज मिलती है। वहीं, RS ई-ट्रॉन GT में फुल चार्ज पर 481km की रेंज मिलती है। ऑडी की हाई-परफॉरमेंस ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान पोर्श टेक्कन (₹1.89 करोड़ - ₹2.53 करोड़) और मर्सिडीज-AMG EQS 53 (₹2.45 करोड़) को टक्कर देती है। देश में गाड़ी रिकॉल के बड़े मामले रिकॉल क्या है और क्यों होता है?जब कोई कंपनी अपने बेचे गए प्रोडक्ट को वापस मंगाती है, तो इसे रिकॉल कहते हैं। किसी कंपनी के द्वारा रिकॉल का फैसला उस वक्त लिया जाता है जब उसके प्रोडक्ट में कोई खराबी होती है। रिकॉल की प्रोसेस के दौरान वो प्रोडक्ट की खराबी को दुरुस्त करना चाहती है। ताकि भविष्य में प्रोडक्ट को लेकर ग्राहक को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। कंपनी के रिकॉल पर एक्सपर्ट की सलाह कार में खराबी को लेकर कंपनी को पहले सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) को एक डेटा देना पड़ता है। इसमें कार की खराबी के साथ कितने प्रतिशत लोगों को प्रॉब्लम हो रही है, बताना पड़ता है।इसके बाद सियाम अप्रूवल देता है। कंपनी खराबी को ठीक करने के लिए एक टाइम तय करती है। यदि किसी ग्राहक की गाड़ी उसके खरीदे गए शहर से बाहर है, तब वो उस शहर के नजदीकी सर्विस सेंटर पर भी उसे ठीक करा सकता है।
निसान मोटर इंडिया 4 अक्टूबर को भारत में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट के फैसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने आज (30 सितंबर) इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, बुकिंग अमाउंट का खुलासा नहीं किया गया है। फेसलिफ्ट मैग्नाइट को अपडेट डिजाइन, 20 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर और 55+ सेफ्टी फीचर के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कार के कई टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। डुअल टोन अलॉय व्हील्स और अपडेटेड इंटीरियर मिलेगाएक टीजर में नए डुअल-टोन मशीन कट अलॉय व्हील और हेक्सागोनल पैटर्न वाली फ्रंट ग्रिल दिखाई गई है। इसमें नए 6 स्पोक डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे, जिससे ये SUV पहले से ज्यादा स्टाइलिश लगेगी। इनका साइज मौजूदा मॉडल की तरह 16 इंच का हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने नई टेल लाइट भी दिखाई है, जिसका डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें हेलोजन की LED लाइट दी जा सकती है। एक अन्य टीजर में कार के इंटीरियर का खुलासा किय गया है। इसमें शेयर की गई इमेज में से पता चलता है कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के इंटीरियर में मौजूदा मॉडल के ज्यादातर एलिमेंट्स को बरकरार रखा है। 6.30 से 12 लाख रुपए के बीच कीमत हो सकती है भारत में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में इसकी कीमत 6.30 लाख रुपए से 11.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो काइगर, मारुति फ्रॉन्क्स, टाटा पंच, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300 और अपकमिंग स्कोडा जैसे सब-4 मीटर SUV से रहेगा। एक्सटीरियर : नई फ्रंट ग्रिल और L शेप्ड LED DRL मिलेगी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट मॉडल को भारत एनकैप टेस्ट में देखा गया था, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार के अपडेटेड मॉडल के डिजाइन में बदलाव नजर आएंगे। अपडेटेड मैग्नाइट में नई ग्रिल और फ्रंट बंपर डिजाइन के साथ न्यू डिजाइन हेडलाइट्स मिल सकती है। हालांकि इसमें पहले की तरह L शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लैंप नजर आएगी। इंटीरियर-फीचर्स : 7 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जरनिसान मैग्नाइट के 2024 मॉडल का केबिन लेआउट पहले जैसा ही रह सकता है, लेकिन इसमें एक बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री मिल सकती है। इसके अलावा मौजूदा मॉडल के गीजा एडिशन की तरह 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए SUV में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और चाइल्ड ISOFIX सीट एंकर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। परफॉर्मेंस : 19.70kmpl का माइलेज मिलेगानिसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन सेटअप ही मिलने की उम्मीद है। अभी कार 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कार का ARAI-प्रमाणित माइलेज 19.70 kmpl है, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.35kmpl का माइलेज मिलता है। इसके अलावा कार के साथ 1-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन भी आता है, जो 99hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिएदोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। कार में एंटी-स्टॉल और क्विक-डाउन के साथ-साथ क्रीप फंक्शन की सुविधा मिलती है, जो आपको एक्सीलरेट किए बिना ब्रेक पेडल प्रैस करके कम स्पीड पर कार चलाने की सुविधा देता है। यह फीचर सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल के साथ आता है।
फिनटेक कंपनी भारतपे ने अपने पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर के साथ विवादों पर शर्तों के साथ समझौता कर लिया है। शर्तों के तहत ग्रोवर कंपनी में किसी भी तरह से जुड़े नहीं रहेंगे और न ही उसकी शेयरहोल्डिंग का पार्ट होंगे। भारतपे ने सोमवार को एक ऑफिशियल बयान में कहा कि ग्रोवर के कुछ शेयर कंपनी के बेनिफिट के लिए 'रेसिलिएंट ग्रोथ ट्रस्ट' को ट्रांसफर किए जाएंगे और उनके बाकी बचे शेयरों को उनकी फैमिली ट्रस्ट मैनेज करेगी। भारतपे के बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने विवादों पर फाइल केस को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। हम ग्रोवर को शुभकामनाएं देते हैं। भारतपे अपने मर्चेंट्स और कस्टमर्स इंडस्ट्री में सबसे बेहतर सॉल्यूशन डिलिवर करने पर फोकस करते रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2022 में कंपनी ने ग्रोवर को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से हटा दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी। अशनीर ग्रोवर बोले- कंपनी के मैनेजमेंट और बोर्ड पर पूरा भरोसा समझौते के बाद अशनीर ग्रोवर ने अपने X हैंडल पर लिखा कि उन्हें मैनेजमेंट और बोर्ड पर पूरा भरोसा है, जो भारतपे को सही दिशा में आगे ले जाने में बेहतरीन काम कर रहे हैं। 'मैं कंपनी के ग्रोथ और सक्सेस के साथ जुड़ा हुआ हूं। मैं अब किसी भी केपेसिटी में भारतपे से जुड़ा नहीं रहूंगा, न ही कैपिटल टेबल का हिस्सा रहूंगा। कंपनी में मेरे बचे हुए शेयरों का मैनेजमेंट मेरी फैमिली ट्रस्ट करेगा। दोनों पक्षों ने दायर मामलों को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि भारतपे अपने सभी स्टेकहोल्डर्स के हित के लिए आगे बढ़ता रहेगा और सफल होता रहेगा।' साल 2022 में अशनीर ग्रोवर को भारतपे छोड़नी पड़ी थी भारत पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर साल 2022 से विवादों में थे। इसके पीछे की मुख्य वजह अशनीर का वायरल हुआ एक ऑडियो था। इसमें वे कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी से अपमानजनक भाषा में बात करते हुए पाए गए थे। इसके अलावा कंपनी के नियमों के खिलाफ व्यवहार करने का भी उन पर आरोप लगा था। अशनीर और उनकी पत्नी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कंपनी ने जांच बिठाने का फैसला किया। इस जांच में उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को पैसों के हेरफेर में शामिल पाया गया। उनपर आरोप लगे थे कि उन्होंने पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स खरीदने और अमेरिका व दुबई की फैमिली वेकेशन के लिए कंपनी के पैसों का इस्तेमाल किया था। निजी स्टाफ को पेमेंट भी कंपनी अकाउंट से किया और परिचित लोगों से फर्जी रसीदें बनवाकर पेश कीं गई। इसके बाद उन्हें कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया था। फिर अपनी ही कंपनी के फैसलों के खिलाफ ग्रोवर ने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIC) में अपील की थी। यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मार्च 2022 में अशनीर को भारतपे को छोड़ना पड़ा था। फिनटेक कंपनी क्या होती है? फिनटेक (FinTech), ‘फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी' का शॉर्ट नाम है। पैसों के ऑनलाइन लेनदेन में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके जरिए पैसों का लेन-देन, डिजिटल कर्ज, बैंक के काम, क्रिप्टोकरेंसी आदि से जुड़े काम को ऑनलॉइन किसी ऐप के जरिए किया जाता है।
कल की बड़ी खबर रिलायंस-डिज्नी मर्जर से जुड़ी रही। सरकार ने वायाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के नॉन-न्यूज और करेंट अफेयर्स टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। RBI ने अक्टूबर में बैंकों में छुट्टी की लिस्ट जारी की इसके मुताबिक, देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के CEO रोहित कपूर ने कॉर्पोरेट वर्किंग में 'हसल-कल्चर' का विरोध करते हुए इसे एक 'नॉनसेंस' आइडिया कहा है। उन्होंने कहा कि आधी रात तक काम क्यों कर रहे हो, किसने बोला है? कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. रिलायंस-डिज्नी मर्जर- स्टार इंडिया को लाइसेंस ट्रांसफर की मंजूरी: दोनों कंपनियों को मिलाकर बन रहा देश का सबसे बड़ा नेटवर्क; 120 चैनल और 2 OTT होंगे सरकार ने वायाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के नॉन-न्यूज और करेंट अफेयर्स टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की ओर से रखे गए मर्जर के शर्तों के मुताबिक दी गई है। रिलायंस और डिज्नी ने 28 फरवरी 2024 को भारत में अपने एंटरटेनमेंट ब्रांड्स को एक साथ लाने के लिए स्ट्रैटेजिक जॉइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया था। इस डील में रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी, Viacom18 को डिज्नी की इंडियन यूनिट 'स्टार इंडिया' के साथ मर्ज कर दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक: 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 9 दिन कामकाज नहीं होगा अक्टूबर 2024 महीने में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 अक्टूबर को दशहरे पर देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको अक्टूबर महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. स्विगी CEO बोले- आधी रात तक काम क्यों करते हो: रोहित कपूर ने कहा- ये 'नॉनसेंस' आइडिया, सक्सेस के लिए पागल होना जरूरी नहीं ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के CEO रोहित कपूर ने कॉर्पोरेट वर्किंग में 'हसल-कल्चर' का विरोध करते हुए इसे एक 'नॉनसेंस' आइडिया कहा है। योरस्टोरी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कपूर ने कहा कि आधी रात तक काम क्यों कर रहे हो, किसने बोला है? घर जाओ, कुत्ता है, बीवी है, गर्लफ्रेंड है, बच्चे हैं, कुछ तो करो। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद: अमेरिका के जॉब डेटा से लेकर विदेशी निवेशकों पर नजर, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रहने की उम्मीद है। डोमेस्टिक और ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, ऑटो सेल्स डेटा, मार्केट वॉचडॉग सेबी की मीटिंग जैसे फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वेल्थ मैनेजमेंट के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा- उम्मीद है कि फ्रंटलाइन शेयरों के कारण बाजार में पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. इस बार ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं: लोन महंगे नहीं होंगे, EMI भी नहीं बढ़ेगी; MPC की मीटिंग 7-9 अक्टूबर को होगी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग 7-9 अक्टूबर को होगी। गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली इस मीटिंग में ब्याज दर पर फैसला लिया जाएगा। पिछली मीटिंग अगस्त को हुई थी, जिसमें कमेटी ने लगातार 9वीं बार दरों में बदलाव नहीं किया था। अक्टूबर में होने वाली मीटिंग में भी ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. रेंज रोवर SV रणथंभौर एडिशन भारत में लॉन्च: इसकी कीमत ₹4.98 करोड़, ये सिर्फ भारत के लिए तैयार किया गया पहला लिमिटेड एडिशन जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने रेंज रोवर SV रणथंभौर एडिशन को भारत में 4.98 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च कर दिया है। यह भारत में सेल के लिए अवेलेबल लॉन्ग-व्हीलबेस रेंज रोवर पर बेस्ड है। इसे ब्रांड के बिस्पोक SV डिवीजन ने कस्टमाइज किया है। रणथंभौर एडिशन सिर्फ भारत के लिए तैयार किया गया पहला लिमिटेड एडिशन है। रणथंभौर एडिशन की सिर्फ 12 यूनिट्स होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 7. टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू ₹1.21 लाख-करोड़ बढ़ी: रिलायंस का मार्केट कैप ₹53,653 करोड़ बढ़ा, ICICI बैंक की वैल्यू ₹23,706 करोड़ कम हुई मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,21,270.83 करोड़ रुपए (1.21 लाख करोड़ रुपए) बढ़ी है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप गेनर रही। हफ्ते भर में कारोबार के दौरान भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी का मार्केट कैप 53,653 करोड़ रुपए बढ़ा है। अब कंपनी का मार्केट कैप 20.65 लाख करोड़ रुपए हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... साप्ताहिक छुट्टी के चलते शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहा, ऐसे में शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
भारतीय मोबाइल मेकर लावा अग्नी सीरीज का नया स्मार्टफोन 'लावा अग्नी 3' इस हफ्ते 4 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने स्मार्टफोन का टीजर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर जारी कर लॉन्च की जानकारी दी है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी इस स्मार्टफोन में मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18000 रुपए हो सकती है। लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम लावा अग्नी 3 के सभी एक्सपेक्टेड सपेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं। लावा अग्नि 2: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
सिट्रॉएन ने आज (28 सितंबर) अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार सिट्रॉएन C3 के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल की कीमत की घोषणा कर दी है। फ्रेंच कार मैकर कंपनी ने अगस्त-2024 में हुए SUV-कूपे बेसाल्ट की लॉन्चिंग इवेंट में सिट्रोएन C3 हैचबैक और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में पेश किया था। हैचबैक अब 6 एयरबैग के साथ आएगी और इसमें नए फीचर्स जोड़े भी गए हैं। सिट्रॉएन ने इसके टॉप वैरिएंट शाइन टर्बो में छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दे दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए रखी गई है। कार का मुकाबला मारुति वैगन आर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है। सिट्रॉएन C3 : वैरिएंट वाइस प्राइस सिट्रोएन C3: इंजन और गियरबॉक्ससिट्रोएन C3 में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81Bhp और 115Nm जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।कार के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 109hp और 190Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ अब 6-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एक्स्टीरियर : हेलोजन हेडलैंप्स की जगह LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगेअपडेटेड सिट्रोएन C3 के एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें अब हेलोजन हेडलैंप्स की जगह LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दे दिए गए हैं। कार में अब आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVM) पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स दे दिए गए हैं। ORVM अब इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल हो सकते हैं। वहीं रियर विंडशील्ड पर वॉशर के साथ वायपर भी दिया गया है। इंटीरियर : 7 इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्लेकार का डैशबोर्ड पहले की तरह है, लेकिन अब इसमें 7 इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दे दी गई है, जो सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस SUV से ली गई है। इसके अलावा C3 में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर विंडो के स्विच सेंटर कंसोल से हटाकर ड्राइवर साइड डोर पैड्स पर दे दिए गए हैं। फीचर्स : सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलेंगेसिट्रोएन C3 हैचबैक में पहले की तरह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रिमोट लॉकिंग/अनलॉकिंग और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए C3 हैचबैक में अब 6 एयरबैग भी दे दिए गए हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक हिल होल्ड असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और सेंसर के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में 10 कलर ऑप्शन
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस ने भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 10.5 करोड़ रुपए रखी गई है। वहीं, ब्लैक बैज कलिनन सीरीज II की एक्स-शोरूम कीमत 12.25 करोड़ रुपए है। भारत में फेस्टिव सीजन की ये सबसे महंगी कार है। अपडेटेड के बाद स्टैंडर्ड कलिनन मौजूदा मॉडल से करीब 3.55 करोड़ रुपए और ब्लैक बैज कलिनन 4.05 करोड़ रुपए महंगी हो गई है। कार में सभी पैसेंजर के लिए मसाज, हीटिंग और कूलिंग फंक्शन वाली सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं। कस्टमर्स कलिनन सीरीज II और ब्लैक बैज कलिनन सीरीज II मॉडल को रोल्स-रॉयस मोटर कार्स चेन्नई और रोल्स-रॉयस मोटर कार्स नई दिल्ली में कस्टमाइज करवा सकते हैं। इसकी डिलीवरी 2024 की चौथी तिमाही में शुरू होगी। लग्जरी कार को इसी साल मई में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था।
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे पावरफुल बाइक हीरो मैवरिक 440 का थंडरव्हील्स स्पेशल एडिशन रिवील कर दिया है। कंपनी ने बाइक को कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया है। इसके अलावा बाइक के फीचर और स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हीरो ने मैवरिक के स्पेशल एडिशन को सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्सअप के साथ पार्टनरशिप कर पेश किया है। इसमें ग्राहक थम्सअप की बॉटल पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर हीरो मैवरिक थंडरव्हील एडिशन जीत सकते हैं। मैवरिक 440 स्पेशल एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। रोडस्टर बाइक 35 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आती है और इसके रेगुलर मॉडल की कीमत 1.99 लाख रुपए से 2.24 लाख रुपए के बीच है। हीरो मेवरिक 440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हार्ले डेविडसन X440, जावा 350 और होंडा CB350 जैसी बाइकों से होगा। हीरो मैवरिक थंडरव्हील्स एडिशन में नया क्या?सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में रोडस्टर बाइक रेड और डार्क ब्लू कलर कॉम्बिनेशन के साथ डुअल टोन शेड में नजर आ रही है। ये कलर कॉम्बिनेशन थम्सअप के लोगो और ब्रांडिंग में इस्तेमाल किए गए कलर जैसा है। इसमें फ्रंट फेंडर को ब्लू फिनिश दिया गया है और फ्रंट फोर्क के पास का हिस्सा रेड कलर का है। हेडलाइट सेक्शन में भी थोड़ा बदलाव किया गया है, अब इसमें फ्लाईस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, स्टॉक रियर व्यू मिरर को बार-एंड मिरर से बदल दिया गया है। बाइक का टैंक भी डार्क ब्लू कलर में दिया गया है, लेकिन मैवरिक 440 की बैजिंग में मैटेलिक ग्रे और रेड कलर की फिनिश दी गई है। इसमें ग्रे कलर का इस्तेमाल ऊपरी आधे हिस्से के लिए और लाल कलर का इस्तेमाल निचले हिस्से के लिए किया गया है। टैंक एक्सटेंशन रेड कलर के हैं और इसमें 'थंडरव्हील्स' ग्राफिक भी मिलेगा। वहीं, इंजन क्रैंककेस को गोल्डन फिनिश दी गई है। इससे स्पेशल एडिशन रेगुलर मॉडल से काफी अलग नजर आ रहा है, जो ब्लैक कलर में आता है। इसके अलावा टेल सेक्शन टैंक की तरह डार्क ब्लू कलर में है। हीरो मेवरिक 440 : डिजाइनमेवरिक को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, लेकिन इसके लुक और डिजाइन अलग हैं। रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक रेट्रो थीम के साथ मॉडर्न टच से लैस है। इसके फ्रंट में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप दिया गया है। बाइक में ट्यूबलर स्टाइल हेंडल बार, सिंगल पीस सीट, कर्वड फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड मिलता हैं। शार्प लुक्स वाला एग्जॉस्ट बाइक को काफी दमदार दिखाता है। इसके अलावा रियर में LED टेललाइट्स के साथ एक स्टब्बी टेल सेक्शन मिलता है और इसमें स्कूप-आउट, सिंगल-पीस सीट सेटअप दिया गया है। हीरो मेवरिक 440: परफॉर्मेंस हीरो मैवरिक हार्ले डेविडसन X440 वाले इंजन के साथ आती है। यह 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 27HP की पावर और 36Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। हीरो मेवरिक 440: फीचर्स बाइक में LED इंडिकेटर्स के साथ फुल LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। इसका नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल एकदम क्लीन है और इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट से जुड़ी जानकारी मिलती है। हीरो मेवरिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 35 फीचर्स मिलते हैं। इनमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड SMS अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), डिस्टेंस और फोन बैटरी इंडिकेटर आदि शामिल हैं।
निसान मैग्नाइट के फैसलिफ्ट मॉडल में 20 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। निसान मोटर इंडिया 4 अक्टूबर को भारत में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपकमिंग कार की टीजर जारी किया है, जिसमें फेसलिफ्टेड मॉडल की झलक दिखाई गई है। टीजर में नए डुअल-टोन मशीन कट अलॉय व्हील और हेक्सागोनल पैटर्न वाली फ्रंट ग्रिल दिखाई गई है। इसमें नए 6 स्पोक डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे, जिससे ये SUV पहले से ज्यादा स्टाइलिश लगेगी। इनका साइज मौजूदा मॉडल की तरह 16 इंच का हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने नई टेल लाइट भी दिखाई है, जिसका डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें हेलोजन की LED लाइट दी जा सकती है। 6.30 से 12 लाख रुपए के बीच कीमत हो सकती है भारत में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में इसकी कीमत 6.30 लाख रुपए से 11.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो काइगर, मारुति फ्रॉन्क्स, टाटा पंच, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300 और अपकमिंग स्कोडा जैसे सब-4 मीटर SUV से रहेगा। एक्सटीरियर : नई फ्रंट ग्रिल और L शेप्ड LED DRL मिलेगी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट मॉडल को भारत एनकैप टेस्ट में देखा गया था, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार के अपडेटेड मॉडल के डिजाइन में बदलाव नजर आएंगे। अपडेटेड मैग्नाइट में नई ग्रिल और फ्रंट बंपर डिजाइन के साथ न्यू डिजाइन हेडलाइट्स मिल सकती है। हालांकि इसमें पहले की तरह L शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लैंप नजर आएगी। इंटीरियर-फीचर्स : 7 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जरनिसान मैग्नाइट के 2024 मॉडल का केबिन लेआउट पहले जैसा ही रह सकता है, लेकिन इसमें एक बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री मिल सकती है। इसके अलावा मौजूदा मॉडल के गीजा एडिशन की तरह 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए SUV में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और चाइल्ड ISOFIX सीट एंकर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। परफॉर्मेंस : 19.70kmpl का माइलेज मिलेगानिसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन सेटअप ही मिलने की उम्मीद है। अभी कार 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है। कार के साथ ऑटोमेटिक और मैन्युअल ड्राइविंग मोड मिलता है। इसमें एंटी-स्टॉल और क्विक-डाउन के साथ-साथ क्रीप फंक्शन की सुविधा मिलती है, जो आपको एक्सीलरेट किए बिना ब्रेक पेडल प्रैस करके कम स्पीड पर कार चलाने की सुविधा देता है। यह फीचर सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल के साथ आता है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कार का ARAI-प्रमाणित माइलेज 19.70 kmpl है, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.35kmpl का माइलेज मिलता है।
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S24 सीरीज से नया स्मार्टफोन 'गैलेक्सी S24 FE' लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 4,700mAh बैटरी, एक्सिनोस 2400 सीरीज का चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में सर्किल टू सर्च और लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्ट, इंटरप्रेटर मोड और कॉम्प्रेसर मोड जैसे कई गैलेक्सी AI फीचर्स दिए गए हैं। गैलेक्सी S24 FE का डिस्प्ले और बैक पैनल गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है। डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है। सैमसंग गैलेक्सी S24 FE: प्राइस और अवेलेबिलिटीसैमसंग ने गैलेक्सी S24 FE को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट 128GB और 256GB में भारतीय मार्केट में उतारी है। यहां इसकी शुरूआती कीमत 59,999 रुपए है। स्मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट- ब्लू, ग्रेफाइट और मींट में मिलेगा। बायर्स के लिए गैलेक्सी S24 FE प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल हो गया है। इसकी सेल 3 अक्टूबर से कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। सैमसंग गैलेक्सी S24 FE: स्पेसिफिकेशन
JSW MG मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में दो SUV एमजी हेक्टर का स्नोस्टॉर्म एडिशन और एस्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए दोनों SUV के स्पेशल एडिशन को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लिमिटेड समय के लिए मार्केट में उतारा है। एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन को डुअलटोन प्रिसटाइन व्हाइट और ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 21.59 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 13.44 लाख रुपए रखी गई है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज (25 सितंबर) थार रॉक्स के 4x4 वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV थार का 5-डोर वर्जन है, जिसे 2 सितंबर को रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। महिंद्रा ने थार रॉक्स का 4-व्हील-ड्राइव वैरिएंट सिर्फ डीजल इंजन के साथ पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 18.79 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। पेट्रोल वर्जन में 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन नहीं दिया गया है। रियर व्हील ड्राइव (RWD) वैरिएंट्स के मुकाबले इसके ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट्स की कीमत 2 लाख रुपए ज्यादा है। महिंद्रा थार रॉक्स RWD वैरिएंट्स की कीमत 12.99 लाख रुपए से लेकर 20.49 लाख रुपए के बीच है। इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर और डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी। थार रॉक्स में नई 6-स्लेट ग्रिल, ऑल LED लाइटिंग सेटअप, 10.25-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ऑटो AC जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए नई एसयूवी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, TPMS और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर से लैस है। सेगमेंट में महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा से होगा। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है। महिंद्रा थार रॉक्स 4 व्हील ड्राइव : वैरिएंट वाइस प्राइस एक्सटीरियर : थार रॉक्स में ट्रेडिशनल बॉक्सी प्रोफाइल थार रॉक्स का डिजाइन 3-डोर थार की तरह ही ट्रेडिशनल बॉक्सी प्रोफाइल वाला है, लेकिन इसमें कई बदलाव किए गए हैं। SUV में सी-शेप LED DRL के साथ LED हेडलाइट और नई बॉडी कलर 6-स्लेट ग्रिल दी गई है। फ्रंट बंपर पर कुछ सिल्वर एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। फॉग लाइट और टर्न इंडिकेटर 3 डोर थार की तरह उसी जगह हैं, लेकिन इनका डिजाइन बदला गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां आपको दो एक्स्ट्रा डोर नजर आएंगे और पीछे वाले डोर हैंडल को सी-पिलर पर फिट किया गया है। इसमें 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील और कार में बैठने के लिए एक फुट पेज भी दिया गया है। थार रॉक्स में मेट रूफ भी दी गई है, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। कंपनी ने इसके लोअर वैरिएंट्स में सिंगल-पेन सनरूफ भी दिया है। इसकी टेललाइट को सी-शेप दिया गया है और पीछे की तरफ एक टेलगेट माउंटेड स्पेयर भी व्हील दिया गया है। खास बात ये है कि इसके रियर ग्लास पर अब एक वाइपर भी दे दिया गया है, जो 3 डोर थार में नहीं मिलता है। रियर विंडो और रियर डोर पहले की तरह ही अलग-अलग खुलते हैं। इंटीरियर : पैनोरमिक सनरूफ और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्लेथार रॉक्स का केबिन ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर बेस्ड है। सीटों पर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर कॉन्ट्रास्ट कॉपर स्टिचिंग के साथ ब्लैक लेदरेट रेपिंग की गई है। इसमें फ्रंट पैसेंजर के लिए भी एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। सेकेंड रो में चाइल्ड ISOFIX एंकर सीट, फोल्डेबल सेंटर आर्मरेस्ट, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं। 5 डोर थार में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच का ही इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ की-लेस एंट्री जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर : एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टमसुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा सेटअप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। थार रॉक्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
TVS मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी रोडस्टर बाइक TVS रोनिन का फेस्टिव एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन टॉप वैरिएंट पर बेस्ड है और इसकी कीमत 1.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नियो-रेट्रो बाइक के लिमिटेड एडिशन को नए मिडनाइट ब्लू कलर के साथ पेश किया गया है और इसमें ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बेस-स्पेक रोनिन SS के लिए फेस्टिव सीजन ऑफर की भी घोषणा की है। इसके साथ बाइक पर 14 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अब बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। टीवीएस रोनिन का मुकाबला कावासाकी W175 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 सहित अन्य नियो-रेट्रो बाइकों से है।
टाटा मोटर्स ने आज (24 सितंबर) भारत में नेक्सॉन ईवी को 45kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर दिया है। इससे अब कार रेंज फुल चार्ज पर 465km की जगह 489km हो गई है। टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी, टाटा कर्व ईवी और एमजी विंडसर ईवी से है। नेक्सॉन ईवी चार वैरिएंट- क्रिएटिव, फियरलेस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस में अवेलेबल है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें 13.99 लाख रुपए से लेकर 16.99 लाख रुपए तक हैं। कंपनी ने अब इसमें पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन भी दे दिया है और नए फीचर्स भी जोड़े हैं। इसके अलावा, नेक्सॉन ईवी का नया रेड डार्क एडिशन भी पेश किया है। जो इसके टॉप मॉडल एम्पावर्ड + पर बेस्ड है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.19 लाख रुपए है। इसके साथ ही नेक्सॉन ईवी लॉन्ग रेंज की शुरुआती कीमत क्रिएटिव वैरिएंट के साथ 60,000 रुपए तक कम हो गई है। नेक्सॉन ईवी : वैरिएंट वाइस प्राइस
टाटा मोटर्स ने आज (24 सितंबर) अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। ये कॉम्पैक्ट SUV टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसलिए ये ट्रर्बो पेट्रोल इंजन और CNG कॉम्बिनेशन के साथ आने वाली भारत की पहली कार है। कंपनी का दावा है कि कार एक किलो CNG में 24 किलोमीटर चलेगी। टाटा ने नेक्सॉन iCNG को चार वैरिएंट- 8 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत स्मार्ट वैरिंएंट के साथ 8.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट फियरलेस प्लस PS में 14.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक जाती है। CNG पावरट्रेन के साथ नेक्सॉन में अब पैनोरमिक सनरूफ भी दे दिया गया है। टाटा नेक्सॉन iCNG का मुकाबला मारुति ब्रेजा SCNG और मारुति फ्रॉन्क्स SCNG से है।