महाकुंभ को आकाश से विदाई देंगे सात ग्रह? धार्मिक आयोजन के बीच आकाशगंगा में अद्भुत घटनाक्रम
बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि, ये सभी इतने चमकीले हैं कि इन्हें नंगी आंखों से देखा जा सकता है, जबकि यूरेनस और नेपच्यून को देखने के लिए दूरबीन या टेलीस्कोप की ज़रूरत होती है. हम इस घटना को घटित होते हुए अब 28 फ़रवरी को देखेंगे.
इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत में अपनी एंट्री डायरेक्ट-टू-कस्टमर (D2C) बिजनेस से कर सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी भारत में कार बनाने की जगह सीधा अमेरिका से इंपोर्ट कर अपने भारतीय स्टोर्स से बेचेगी। क्योंकि भारत सरकार इस साल अप्रैल में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी रोलआउट कर सकती है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल इंपोर्ट करने वाली कंपनियों पर केवल 15% ड्यूटी लगाने का प्रावधान किया गया है। इसलिए कंपनी भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने और कार बनाने का प्लान बाद में कर सकती है। बिजनेस टुडे ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी 70% से घटाकर 15% किया केंद्र सरकार ने भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के अपने विजन के तहत EV पॉलिसी- 'स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार्स इन इंडिया' यानी (SPMEPCI) को पिछले साल मार्च में मंजूरी दी थी। इस पॉलिसी में सरकार ने दुनियाभर की कार कंपनियों को भारतीय मार्केट में एंट्री देने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी 70% तक से घटाकर 15% कर दिया है। इस छूट का लाभ विदेशी कंपनियां हर साल 8000 करों के इंपोर्ट पर ले सकती हैं। पॉलिसी के नियमों के तहत कंपनियों को कम से कम ₹4150 करोड़ निवेश करना होगा और अधिकतम निवेश पर कोई सीमा नहीं है। कंपनियों को तीन साल के भीतर भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग और ईवी का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करना होगा। ऑटो कंपनियों को 3 साल के भीतर प्लांट लगाकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोडक्शन शुरू करना होगा। साथ ही 5 साल के अंदर डोमेस्टिक वैल्यू एडिशन (DVA) को 50% तक पहुंचाना होगा, यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में लोकल सोर्सिंग को बढ़ाना होगा। ऑटो कंपनियों को तीसरे साल में लोकल सोर्सिंग को 25% और 5 साल में 50% करना होगा। टेस्ला ने EV पर चर्चा में नहीं हिस्सा नहीं लिया सरकार ने हाल ही में EV पॉलिसी पर कंपनियों के साथ चर्चा की थी, टेस्ला इसमें भाग नहीं लिया। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसके डेवलपमेंट पर नजर बनाए हुए है। इससे पहले खबर आई थी कि कंपनी भारत में गुजरात और महाराष्ट्र में प्लांट लगाने के लिए जगह की पहचान भी कर चुकी है और हायरिंग भी कर रही है। ------------------- ये खबर भी पढ़ें... टेस्ला के अधिकारी अप्रैल में भारत आएंगे: PMO और मिनिस्ट्री के अधिकारियों से मिलेंगे; महाराष्ट्र-गुजरात में ₹4 लाख करोड़ निवेश की संभावना अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के भारत में एंट्री की संभावनाओं के बीच कंपनी के अधिकारी अप्रैल में भारत आ रहें है। यहां वे कंपनी के संचालन से जुड़े मुद्दों पर प्राइम मिनिस्टर ऑफिस (PMO), मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्री, मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (MoRTH) और मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों में मिलेंगे। इस बात की जानकारी बिजनेस टुडे ने सूत्रों के हवाले से दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Explained: 22 दिसंबर 2032 को कहां 'प्रलय' आएगी? ज्योतिषी की भविष्यवाणी नहीं, कुछ और है
2024 YR4 Asteroid NASA FAQ: आसमान से एक एस्टेरॉयड धरती की तरफ आ रहा, ऐसी खबरें कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हैं. 22 दिसंबर 2032 की तारीख भी तय है. क्या सच में ऐसी कोई प्रलय आने वाली है. नासा रोज इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है. ऐसे में लोगों के मन में कई तरह की चिंताएं हैं. आइए समझते हैं.
किआ इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी कॉम्पैक्ट SUV सेल्टोस 2025 के नए वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। साथ ही कंपनी ने अपनी इस मिड साइड SUV की पूरी लाइन-अप को अपडेट भी किया है। अपडेटेड 2025 सेल्टोस में 8 नए वैरिएंट पेश किए गए हैं। नए वेरिएंट के साथ सेल्टोस अब 24 ट्रिम्स में मिलेगी। कंपनी ने तीन फीचर-लोडेड वैरिएंट्स- HTE (O), HTK और HTK (O) भी पेश किए हैं। इन सभी वैरिएंट में नए फीचर्स भी मिलेंगे। सेल्टोस 2025 के बेस मॉडल HTE (O) की कीमत ₹11.12 लाख (एक्स शोरूम) है। वहीं सेल्टोस का टॉप मॉडल X-Line ₹20,50,900 (एक्स शोरूम) में मिलेगा। यहां देखें अपडेटेड 2025 सेल्टोस के वैरिएंट्स, ट्रिम्स और फीचर्स... किआ सेल्टोस का माइलेज 17-20.7 kmpl अपडेटेड सेल्टोस के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी है, जो 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT के साथ आएगा। इसके अलावा, अपडेटेड सेल्टोस में 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन भी दिया गया है, जो 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आता है। किआ सेल्टोस का माइलेज इंजन और ट्रांसमिशन के आधार पर 17-20.7 kmpl यानी किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
आसमान में दिखेगी ग्रहों की परेड, 28 फरवरी को चूके तो 15 साल बाद मिलेगा मौका
Planetary Parade 2025: एक बार फिर आसमान में एक साथ कई ग्रह परेड करते दिखेंगे. इस महीने के आखिर में दिखने वाला ये नजारा इसके बाद 2040 साल में नजर आएगा. तो चलिए जानते हैं देखने का समय और तरीका.
समंदर से निकलकर अचानक बाहर आ गया 'असुर', देखकर वैज्ञानिकों के भी उड़ गए होश
Black Seadevil Video:बहुत कम दिखने वाली'ब्लैक सीडेविल एंगलरफिश' को पहली समुद्र की ऊपरी सतह पर देखा गया है. जो काफी हैरान कर देने वाला है. क्योंकि इस तरह की मछली को अक्सर समुद्र के नीचे हज़ारों फीट गहराई में ही देखा जाता है.
भारतीय स्टार्टअप बैटरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपना नया स्कूटर LOEV+ लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69,999 रुपए रखी है। स्कूटर में 2 किलोवाट की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 90km की रेंज मिलेगी। LOEV+ का मुकाबला ओला S1X और ओकिनावा रिज प्लस से होगा। कंपनी का कहना है कि 21 राज्यों में 400 डीलरशिप शोरूम पर ये स्कूटर बेचेगा। डिजाइन और प्लेटफॉर्म: 12-इंच के अलॉय व्हील के साथ 5 कलर ऑप्शनकंपनी ने LOEV+ को स्पोर्टी लुक दिया है। इसके लिए कई जगह एज और कट दिए गए हैं। 12 इंच के अलॉय व्हील और LED डुअल हेडलाइट लैंप हैं। टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर मोनोशॉक दिया गया है। सुरक्षा के लिए स्कूटर में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ-साथ कम्बाइंड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। गाड़ी के हैंडलबार में इंटीग्रेटेड DRL दिया गया है। LOEV+ में 5 कलर ऑप्शन- स्टारलाइट ब्लू, स्टॉर्मी ग्रे, आइस ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और पर्ल व्हाइट मिलेंगे। फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट, 2 घंटे 50 मिनट में बैटरी फुल चार्जस्कूटी में पावरबैकअप के लिए 2kWh का बैटरी पैक है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी 13 एम्पीयर चार्जर दे रही है। दोनों IP67 की डस्ट और वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आते हैं। ई-स्कूटर में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 13 एम्पीयर के चार्जर से गाड़ी 2 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। परफॉरमेंस: टॉप स्पीड 60kmph और 90km की रेंज स्कूटर में ओला की तरह तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इको मोड में स्कूटी 35kmph की टॉप स्पीड और और 90km की रेंज देती है। कम्फर्ट मोड में 48kmph की टॉप स्पीड और 75km की रेंज मिलती है। वहीं, स्पोर्ट्स मोड पर ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 60kmph और 60km की रेंज है। इसके साथ ही ई-स्कूटर में क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर CAN- इनेबल्ड कम्युनिकेशन सिस्टम पर काम करता है।
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला अप्रैल से भारत में कारें बेचना शुरू कर सकती है। हालांकि कंपनी यहां निर्माण यूनिट नहीं लगाएगी। वो जर्मनी के बर्लिन-ब्रांडेनबर्ग की गीगाफैक्ट्री में बनी कारें भारत लाएगी। खबर है कि कंपनी यहां सबसे किफायती ईवी कार उतारने की तैयारी में है। इसकी कीमत 25 हजार डॉलर (21.71 लाख रुपए) हो सकती है। यह कौन सा मॉडल होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, ईवी कारों को लेकर भारत की मौजूदा आयात नीति के हिसाब से यदि टेस्ला कारें बेचती है, तो 21 लाख रु. की इस ईवी की अनुमानित कीमत 36 लाख तक होगी। अभी बाहर से आने वाली ईवी कार पर 75% बेसिक कस्टम ड्यूटी लगती है। लेकिन, यदि कंपनियां केंद्र के साथ एमओयू करती हैं तो 35,000 डॉलर से ऊपर की कारों पर कस्टम ड्यूटी 15% लगेगी। यह छूट तभी मिलेगी, जब कंपनी सालाना 8 हजार से ज्यादा कारें न बेचे। दूसरी शर्त, ऐसी कंपनियों को 5 साल में भारत में निर्माण शुरू करना होगा। हालांकि ये नीतियां बदलने की चर्चा है। उम्मीद है कि मार्च अंत तक नई नीति आ सकती है। मॉडल 3 और वाई उतारने की भी चर्चा 8 हजार करोड़ के पार्ट खरीदेगी: सूत्रों की मानें तो टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट न लगाकर इस साल भारत से ही 8 हजार करोड़ रुपए के पार्ट्स खरीद सकती है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज अपडेटेड OBD2B कंप्लायंट हॉर्नेट 2.0 को लॉन्च कर दिया है। नई 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 की कीमत 1,56,953 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह अब पूरे भारत में HMSI रेड विंग और बिगविंग डीलरशिप पर अवेलेबल है। नई हॉर्नेट 2.0: डिजाइन और फीचर्स नई हॉर्नेट 2.0 के बॉडी पैनल्स पर अट्रैक्टिव नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है। यह मोटरसाइकिल चार डायनेमिक कलर ऑप्शन- पर्ल इग्नियस ब्लैक,रेडिएंट रेड मेटैलिक,एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और मैट ऐक्सिस ग्रे मेटैलिक में अवेलेबल है। हॉर्नेट 2.0 में OBD2B कंप्लायंट 184.40cc सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 8500 RPM पर 12.50 kW की पावर और 6000 RPM पर 15.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह अपडेटेड इंजन लेटेस्ट एमिशन स्टैंडर्ड्स का पालन करता है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है, जो स्मूथ गियर शिफ्टिंग सुनिश्चित करता है और डाउनशिफ्टिंग के दौरान रियर व्हील लॉक होने से बचाता है। नई हॉर्नेट 2.0 में 4.2-इंच TFT डिस्प्ले मिलेगा नई हॉर्नेट 2.0 में 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। बाइक में Honda RoadSync ऐप जरिए नेविगेशन सपोर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट और एसएमएस नोटिफिकेशन एक्सेस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें नया USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे चलते-फिरते डिवाइसेस चार्ज किए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए हॉर्नेट 2.0 में होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और डुअल चैनल ABS दिया गया है, जो कई राइडिंग कंडीशंस में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी सुनिश्चित करता है।
टेक कंपनी एपल आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 'आईफोन SE 4' हो सकता है। कंपनी के CEO टिम कुक ने X पोस्ट में लॉन्च इवेंट की जानकारी दी। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें सिल्वर रंग का एपल लोगो दिख रहा है। कुक ने पोस्ट में लिखा, 'नए फैमिली मेंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।' यहां किसी प्रोडक्ट का नाम उनकी ओर से नहीं बताया गया था, लेकिन पूरे आसार हैं कि फैमिली में जुड़ने वाला नया सदस्य आईफोन SE 4 होगा। पिछली 4-5 लॉन्चिंग के मुकाबले यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन SE 4 की कीमत 499 डॉलर (करीब 43,000 रुपए) के करीब हो सकती है। इस इवेंट में कंपनी नए पावर बीट्स प्रो 2 ईयर बड्स, M4 मैकबुक एयर, M3 आईपैड एयर और 11वीं जनरेशन का आईपैड भी लॉन्च कर सकती है। एपल आईफोन SE 4 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स
Cannibals: दुनिया के नक्शे में कहां रहते थे नरभक्षी? धरती पर निकालकर खा जाते थे दुश्मनों का भेजा
Shocking News: मानव प्रजाति को 3 मुख्य प्रजातीय विभागों में बांटा जा सकता है, काकेसियाई, मंगोलियाई और हब्शी. जाति-धर्म, रूप-रंग की जानकारी से इतर यानी इस वर्गीकरण के बीच अब जिस प्रजाति के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
टेक कंपनी रियलमी ने आज यानी मंगलवार (18 फरवरी) को बजट सेगमेंट में दो नया स्मार्टफोन 'रियलमी P3 प्रो 5G' और 'रियलमी P3 X 5G' लॉन्च किया है। मीड-बजट सेगमेंट वाला रियलमी P3 प्रो में 6.83 इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल सोनी IMX896 कैमरा मिलेंगे। स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है, जिसके बेस वैरिएंट यानी 8GB+128GB की कीमत 23,999 रुपए है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन को हालांकि, ऑफर में 2000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 21,999 रह जाएगी। वहीं, लो-बजट सेगमेंट वाले रियलमी P3 X में 6.7 इंच LCD डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलेंगे। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसके बेस वैरिएंट 6GB+128GB की कीमत 13,999 रुपए है। रियलमी P3 सीरीज: रैम-स्टोरेज और प्राइस ग्राहकों के लिए दोनों स्मार्टफोन 25 फरवरी से कंपनी के वेबसाइट और मेजर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हो जाएगा। अभी दोनों स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। रियलमी P3 प्रो और रियलमी P3 x 5G : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन ------------------------------------ हाल ही में कंपनी ने P2 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इसके फीचर्स भी देख लीजिए...
इलॉन मस्क और xAI ने आज (18 फरवरी) अपने चैटबॉट 'ग्रोक 3' को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के दौरान टेस्ला और X के मालिक मस्क ने ग्रोक 3 को दुनिया का सबसे स्मार्ट AI बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग ग्रोक के दीवाने हो जाएंगे। 'ग्रोक 3' के लॉन्च के दौरान मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI के टीम मेंबर्स के साथ बैठे थे। साथ ही मस्क ने ग्रोक 3 की कैपेबिलिटीज को भी दिखाया। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रोक 3 कैसे OpenAI, गूगल, डीपसीक जैसे अन्य AI मॉडल से कॉमपिट कर सकता है और उन्हें हरा सकता है। मस्क ने कहा, 'हम ग्रोक 3 को पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमारा मानना है कि बहुत ही कम समय में ग्रोक 2 की तुलना में हमने इसे कई गुना ज्यादा सक्षम बनाया है।' ग्रोक 3 दूसरे AI मॉडल्स से सबसे आगे लॉन्च के दौरान मस्क और xAI की टीम ने बताया कि ग्रोक 3 कैसे OpenAI, गूगल, डीपसीक जैसे अन्य AI मॉडल से आगे है। उन्होंने बताया कि कैसे ग्रोक 3 मैथ्स, साइंस और कोडिंग बेंचमार्क में जेमिनी 2 प्रो, क्लाउड 3.5 सॉनेट, GPT 4o और डीपसीक V3 जैसे अन्य सभी मॉडलों से बेहतर है। मस्क ने 'ग्रोक 3' के रीजनिंग मॉडल की भी घोषणा की है। यह OpenAI o3 मिनी, डीपसीक R1 और हाल ही में लॉन्च किए गए जेमिनी 2.0 फ्लैश रीजनिंग जैसे मॉडल्स को टक्कर देगा। ग्रोक 3 यूजर्स को अपने कई सारे थॉट्स यानी विचार की सीरीज दिखाएगा। जिससे उन्हें यह देखने का मौका मिलेगा कि चैटबॉट समस्याओं का समाधान कैसे करता है और यूजर्स के सवालों का जवाब कैसे देता है। ग्रोक 3 डीप सर्च का भी ऐलान साथ ही xAI ने 'डीप सर्च' की भी घोषणा की, जो ग्रोक का अपना AI एजेंट है। xAI का डीप सर्च ओपनAI के डीप रिसर्च AI एजेंट की तरह ही काम करता है। जिससे यूजर्स सवालों पर रिसर्च कर सकते हैं और डिटेल में जवाब हासिल कर सकते हैं। साथ ही इससे उनका समय भी बच सकता है। मस्क ने कहा, 'ऐसा कुछ, जिसे आपको वेब पर रिसर्च करने या सोशल मीडिया पर सर्च करने में आधे घंटे या एक घंटे का समय लग सकता है। आप वही काम डीप सर्च की मदद से 10 मिनट में कर सकते हैं।' ग्रोक 3 का यूज कैसे कर सकते हैं? ग्रोक 3 को आज से रोलआउट कर दिया गया है। यह X के प्रीमियम+ प्लान का यूज करने वाले ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा। इस प्लान की कीमत ₹1,525 प्रति माह या ₹18,300 सालाना से शुरू होती है। मस्क ने अपने डेडिकेटेड फैंस के लिए सुपर ग्रोक नाम के एक अलग सब्सक्रिप्शन का भी ऐलान किया है। इस सब्सक्रिप्शन को लेने वाले यूजर्स को ग्रोक 3 के सभी नए अपडेट्स और फीचर्स सबसे पहले मिलेंगे। ग्रोक नाम क्यों रखा गया? ग्रोक शब्द रॉबर्ट हेनलेन की नॉवेल स्ट्रेंजर इन ए स्ट्रेंज लैंड से आया है। नॉवेल में इस शब्द का यूज मार्स यानी मंगल ग्रह पर पले-बढ़े एक कैरेक्टर के लिए किया गया है। इस शब्द का मतलब है किसी चीज को पूरी तरह और गहराई से समझना। इसलिए, xAI और इलॉन मस्क ने अपने AI मॉडल का नाम ग्रोक रखा है।
कभी देखा है तारों का महाकुंभ, 1 ट्रिलियन स्टार्स का ये वीडियो देखकर पलक नहीं झपक पाएंगे
Andromeda Galaxy:हमारी गैलेक्सी मल्की वे के सबसे करीब वालीएंड्रोमेडा गैलेक्सी के नजारे बेहद दिलकश होते हैं. हाल ही में उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जूम करके अनगिनत तारों को दिलकशर नजारा दिखाया गया है.
चाइनीज टेक कंपनी वीवो कल यानी सोमवार (17 फरवरी) को V50 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है और इसके कुछ फीचर्स शेयर किए हैं। स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी, फनटच OS 15 और 50 मेगापिक्सल का ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंस और मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं। वहीं सेल्फी के लिए वीवो V50 में 50MP का ऑटोफोकस वाला ग्रुप सेल्फी कैमरा मिलेगा। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 42,000 रुपए से शुरू हो सकती है। कंपनी ने स्मार्टफोन के पूरी जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम इस स्मार्टफोन के अनुमानित डिटेल शेयर कर रहे हैं। वीवो V50: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वीवो V50: अन्य फीचर्स फोन में स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगर प्रींट और टाइप-C केबल मिलेगा। स्मार्टफोन लाइव कॉल ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और गूगल जेमिनी जैसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स मिलेंगे। वीवो V50 में वीवो V40 सीरीज से अपग्रेडेड फीचर्स रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो V50 पिछले साल अगस्त में लॉन्च वीवो V40 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। इसलिए एक नजर वीवो V40 सीरीज पर भी देख लेना चाहिए... पानी में गिरने के आधा घंटा बाद तक भी बचा रहेगा फोन दोनों स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड हैं। यह सर्टिफिकेशन बताता है कि स्मार्टफोन धूल और पानी में भी अपना बेहतर बचाव कर सकता है। कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में स्मार्टफोन 30 मिनट तक पानी के असर को रोक सकता है। पूरी खबर पढ़ें...
टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स टूरर बाइक 2025 वर्सेस 1100 लॉन्च की है। इसे पुरानी वर्सेस 1000 की जगह मार्केट में उतारा गया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.90 लाख रुपए रखी है। जो मौजूदा मॉडल वर्सेस 1000 (₹13.91 लाख, एक्स-शोरूम) से एक लाख रुपए कम है। ग्राहक बाइक को कावासाकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। एडवेंचर-टूरर मोटरसाइकिल में 1099cc का इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसे लंबी दूरी की सवारी के लिए बनाया गया है। नई बाइक ट्रायम्फ टाइगर 1200, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 और BMW R 1300 GS जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, ऑल-LED लाइटिंग और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन जैसे व्यावहारिक फीचर्स मिलते हैं। वर्सेस 1100 को हाईवे और कच्चे दोनों तरह के रास्तों पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है।
स्वीडिश कार मेकर वॉल्वो कार्स इंडिया 4 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप SUV वोल्वो XC90 का फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट को पिछले साल सितंबर में ग्लोबल मार्केट में रिवील कर चुकी है। सेकेंड जनरेशन मॉडल को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। ग्लोबल लेवल पर SUV 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ऑप्शन के साथ आती है। भारत में इसे पहले माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वॉल्वो XC90 को पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में वोल्वो XC90 की कीमत 1.01 करोड़ रुपए है। वहीं, फेसलिफ्ट वोल्वो XC90 की कीमत 1.05 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, BMW X5, ऑडी Q7 और लेक्सस RX से रहेगा।
रेडमी नोट 14 5G आइवी ग्रीन कलर में लॉन्च:20MP सेल्फी कैमरा और 12GB तक रैम; शुरूआती कीमत ₹18,999
टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने मीड बजट सेगमेंट में 'रेडमी नोट 14' स्मार्टफोन का आइवी ग्रीन कलर ऑप्शन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने यह स्मार्टफोन दिसंबर में लॉन्च किया था, तब इसमें टाइटन ब्लैक, फैंटम पर्पल और मिस्टिक पर्पल कलर ऑप्शन दिए गए थे। रेडमी नोट 14 5G आइवी ग्रीन कलर वैरिएंट आप Xiaomi वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। कंपनी ने 2 महीने पहले दिसंबर में तीन स्मार्टफोन रेडमी 'नोट 14', रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ भारतीय बाजार में लॉन्च किए थे। बता दें कि आइवी ग्रीन कलर ऑप्शन सिर्फ रेडमी नोट 14 5G में मिलेगा। यह कलर ऑप्शन इस सीरीज के रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ में नहीं मिलेगा। इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है। इसके टॉप वैरिएंट 'रेडमी नोट 14 प्रो+' में 2.5x जूम वाला 50MP का टेलीफोटो कैमरा कंपनी ने दिया है। इसके अलावा तीनों फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले रेडमी की ओर से दिया गया। रेडमी नोट 14 5G सीरीज: स्पेसिफिकेशन शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर और रेडमी बड्स 6 भी लॉन्च स्मार्टफोन के अलावा शाओमी ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो में नया डिवाइस शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर और रेडमी बड्स 6 भी लॉन्च किया है। शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर में डुअल सबवूफर टेक्नोलॉजी के साथ 30W ड्राइवर है, जो इसके ऑडियो को ज्यादा पावरफुल बनाता है। इस स्पीकर का वजन 597 ग्राम है, इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। स्पीकर में 2600mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 12 घंटे तक का प्लेबैक देती है। डिवाइस में फास्च चार्जिंग सपोर्ट दी गई है जिसके चलते इसे फुल चार्ज होने में केवल 2.5 घंटे लगते हैं। शाओमी स्पीकर ब्लूटूथ 5.4 में 100 स्पीकर तक के साथ पेयरिंग हो सकता है। जिससे सिंक्रोनाइज़्ड सराउंड साउंड का यूजर्स को मिलेगा। शाओमी स्पीकर पर ₹500 का ऑफर दे रही कंपनी कंपनी ने स्पीकर की कीमत 3,999 रुपए रखी है। हालांकि स्पेशल लॉन्च ऑफर में इसमें 500 रुपए की छूट के बाद इसकी कीमत 3,499 रुपए हो जाती है। बायर्स इसे 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। वहीं, रेडमी बड्स की रिटेल प्राइस 2,999 रुपए है। हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत इसमें 200 रुपए की छूट मिल जाती है। बायर्स इसे 13 से 19 दिसंबर के बीच कंपनी की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से परचेज कर सकेंगे।
एपल का सस्ता मोबाइल 19 फरवरी को लॉन्च होगा:आईफोन SE 4 में कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ 48MP कैमरा मिलेगा
टेक कंपनी एपल 19 फरवरी को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह आईफोन SE 4 हो सकता है। कंपनी के फाउंडर और CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर लॉन्च इवेंट की जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने एक छोटा वीडियो शेयर किया, जिसमें सिल्वर रंग का ऐपल लोगो है। उन्होंने बताया कि, 'नए फैमिली मैंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।' यहां किसी फोन का नाम मेंशन नहीं किया गया, लेकिन पूरे आसार हैं कि फैमिली में जुड़ने वाला नया सदस्य आईफोन SE 4 होगा। इसके अलावा, कंपनी नए पावर बीट्स प्रो 2 ईयरबड्स, M4 मैकबुक एयर, M3 आईपैड एयर और 11वीं जनरेशन का आईपैड भी लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी का सबसे सस्ता फोन होगा और इसकी कीमत आईफोन 15 से कम होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन 499 डॉलर में लॉन्च किया जा सकता है। इंडियन करंसी के अनुसार यह करीब 43,490 रुपए है। एपल आईफोन SE 4 : एक्सपेक्टेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
जियो स्टार ने एक नया OTT प्लेटफॉर्म 'जियो हॉटस्टार' लॉन्च कर दिया है। यह प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है। अब यूजर्स को जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों ही प्लेटफॉर्म के कंटेंट एक ही जगह पर देखने को मिलेंगे। यह कदम वायकॉम-18 और स्टार इंडिया के हाल ही में जियो स्टार के साथ मिलकर काम करने के बाद उठाया गया है। जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल कंटेंट के एक्सेस के लिए तीन महीने और एक साल के सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए गए हैं। AI पावर्ड इनसाइट्स-मल्टी-एंगल व्यूइंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी 4K स्ट्रीमिंग के अलावा जियो हॉटस्टार AI पावर्ड इनसाइट्स, रियल-टाइम स्टैट्स ओवरले, मल्टी-एंगल व्यूइंग और यहां तक कि ‘स्पेशल इंटरेस्ट’ फीड दिखाने जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेगा। मोबाइल के लिए जियो हॉटस्टार के प्लान तीन महीने के लिए 149 रुपए से शुरू होंगे। जियो हॉटस्टार के CEO किरण मणि ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य सभी भारतीयों को प्रीमियम एंटरटेनमेंट प्रोवाइड करना है। 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन से ज्यादा भारतीयों को कंटेंट अवेलेबल कराने के साथ जियो हॉटस्टार यूजर्स को एक ही ऐप से अपने पसंदीदा शो, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स देखने की सुविधा देगा। वॉर्नर ब्रॉस और HBO जैसी कंपनियों का कंटेंट भी मिलेगा एक अनाउंसमेंट में जियो हॉटस्टार ने कहा कि जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कस्टमर्स आसानी से नए प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे। ओरिजिनल कंटेंट के अलावा जियो हॉटस्टार पर NBC यूनिवर्सल पीकॉक, वॉर्नर ब्रॉस, डिस्कवरी, HBO और पैरामाउंट जैसी कंपनियों का कंटेंट भी मिलेगा, जो इस समय कोई अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइड नहीं करती है। स्पार्क्स भी पेश किया, यहां IPL जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट देख सकेंगे जियो हॉटस्टार ने स्पार्क्स भी पेश किया है। यह एक नई पहल है, जो भारत के सबसे बड़े डिजिटल क्रिएटर को सामने लाएगी। यह प्लेटफॉर्म IPL, WPL और ICC इवेंट जैसे प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट का भी घर होगा। आप प्रीमियर लीग, विंबलडन, प्रो कबड्डी और ISL जैसी घरेलू लीग भी देख पाएंगे। यह खबर भी पढ़ें... जियो-हॉटस्टार वेबसाइट का डोमेन अब वायकॉम 18 के पास: दुबई के बच्चों ने दिया, दिल्ली के एप डेवलपर ने खरीदा था जियो हॉटस्टार वेबसाइट (jiohotstar.com) डोमेन को रिलायंस के स्वामित्व वाली वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया है। अपडेटेड WHOIS रिकॉर्ड इसकी पुष्टि करता है कि वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड डोमेन का नया मालिक है। पूरी खबर पढ़ें...
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारतीय बाजार के लिए अपने टू-व्हीलर लाइनअप को अपडेट कर रही है। एक्टिवा 125, SP125, SP160, लीवो और यूनिकॉर्न को अपडेट करने के बाद कंपनी ने आज (13 फरवरी) शाइन 125 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने 125cc की कम्यूटर मोटरसाइकिल में OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए हैं। बाइक अब कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ आती है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी। कंपनी ने बाइक को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 84,493 रुपए है और अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 89,245 रुपए है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं। 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा शाइन 125 का मुकाबला हीरो ग्लैमर एक्सटैक, हीरो सुपर स्प्लेंडर, TVS राइडर आदि से होगा। डिजाइन: 6 नए कलर ऑप्शन के साथ स्टाइलिश ग्राफिकल एलिमेंट होंडा शाइन 125 में स्पोर्टीनेस के साथ एक बहुत ही खास कम्यूटर डिजाइन है। इसमें स्टाइलिश ग्राफिकल एलिमेंट हैं, जो टैंक से लेकर टेल सेक्शन तक बॉडी पैनल तक देखने को मिलते हैं। फ्रंट हेडलाइट काउल और रियर में एग्जॉस्ट कवर पर क्रोम एक्सेंट दिया गया है। बाइक में एक लंबी सिंगल-पीस सीट है, जिसके अंत में बॉडी-कलर ग्रैब रेल है। बाइक 6 नए कलर ऑप्शन- पर्ल इग्नियस ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, रेबेल रेड मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक और पर्ल साइरन ब्लू के साथ आती है। परफॉर्मेंस: स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ 123.94cc सिंगल-सिलेंडर इंजननई होंडा शाइन 125 में परफॉर्मेंस के लिए अब 123.94cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, OBD2B कंप्लायंट इंजन है, जो 10.63hp की पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है और ट्रासंमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। बाइक में होंडा का आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी है, जो बाइक को खड़े रहने पर बंद कर देता है और थ्रॉटल के घुमाव पर इसे फिर से स्टार्ट करता है। इससे माइलेज बेहतर होता है। इसमें साइलेंट इग्निशन के लिए ACG (अल्टरनेटिंग करंट जेनरेटर) स्टार्टर भी है। हार्डवेयर: 18-इंच के अलॉय व्हील और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम शाइन 125 में कंफर्ट राइडिंग के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। बाइक में 18-इंच के अलॉय व्हील हैं, इन पर आगे की तरफ 80-सेक्शन ट्यूबलेस टायर और पीछे नया और चौड़ा 90-सेक्शन ट्यूबलेस टायर है, जो इसकी स्टेबिलिटी को बढ़ाता है। ब्रेकिंग के लिए डिस्क वैरिएंट में 240mm फ्रंट डिस्क और ड्रम वैरिएंट में 130mm फ्रंट ड्रम ब्रेक हैं। बाइक में दोनों वैरिएंट में 130mm रियर ड्रम ब्रेक है, जो सुरक्षा को बढ़ाने के लिए CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आता है। फीचर्स: फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल बाइक में अब फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रियल-टाइम फ्यूल इकॉनमी, डिस्टेंस टू एम्प्टी और पावर मोड इंडिकेटर के रीडआउट दिखाता है। इसके अलावा बाइक में साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर और UBS टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
जापानी ऑटो मेकर निसान और होंडा के बीच होने वाली डील अब नहीं होगी। दोनों कंपनियों ने इसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। पिछले साल 23 दिसंबर को होंडा और निसान ने मर्जर के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग यानी MOU साइन किया था। अगर यह डील होती तो दोनों को मिलाकर 60 बिलियन डॉलर (मौजूदा वैल्यू- करीब 5.21 लाख करोड़ रुपए) वैल्यू का ग्रुप बनता। जो टोयोटा, वोक्सवैगन और हुंडई के बाद व्हीकल सेल के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ग्रुप होता। होंडा निसान को अपनी सहायक कंपनी बनाना चाहती थी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील के पीछे हटने का पहला फैसला निसान ने ही लिया क्योंकि होंडा चाहती थी कि निसान उसकी सहायक कंपनी बन जाए। इसके चलते दोनों के बीच मतभेद बढ़ा जिसके चलते आगे की बातचीत मुश्किल हो गई। इस डील का एक अन्य पार्टनर मित्सुबिशी मोटर्स ने विलय पर विचार करने की बात कही थी। कंपनियों ने डील का फैसला क्यों किया था? चीनी और अमेरिकी मार्केट में सेल्स और प्रॉफिट में गिरावट चलते कंपनियों को अपने वर्कफोर्स और प्रोडक्शन कैपेसिटी में कटौती करनी पड़ रही थी। पिछले कुछ समय से कंपनियों के मुनाफे में भी करीब 70% तक की गिरावट रही। दोनों बड़े मार्केट में हिस्सेदारी कम होना कंपनियों के साथ आने की मुख्य वजह मानी जा रही थी। तीनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि हम इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल के जमाने में स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के जरिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे। निसान और होंडा ने अपने इंडस्ट्री और मेजर चायनीज मार्केट में BYD जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरर्स का तेज ग्रोथ और इससे अपने मार्केट को प्रभावित होते हुए देखा है। इसके अलावा दोनों को अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने का डर है। निसान 9,000 नौकरियां और 20% कैपेसिटी कम करेगी डील के आगे नहीं बढ़ने के बाद निसान नवंबर में ऐलान किए गए अपने रिस्ट्रक्चरिंग प्लान पर फोकस कर रही है। जिसके तहत कंपनी 9,000 जॉब्स कट करेगी और ग्लोबल मार्केट से अपने 20% कैपेसिटी कम करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निसान को चीन में अपनी कैपेसिटी कम करनी होगी। कंपनी यहां डोंगफेंग मोटर के साथ अपने जॉइंट वेंचर के माध्यम से आठ कारखानों का संचालन करती है। कंपनी के ऑपरेशन को सहज बनाने के लिए निसान ने पहले ही अपने चांगझौ प्लांट में प्रोडक्शन बंद कर दिया है। निसान का शेयर गिरा, होंडा में 2% की तेजी रही डील टूटने की खबर के बाद निसान मोटर के शेयर में 0.34% की गिरावट रही। जबकि, होंडा मोटर का शेयर 2.14% ऊपर 1,434 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 17 दिसंबर को विलय की बातचीत की पहली बार रिपोर्ट आने के बाद दिसंबर के अंत में निसान के शेयरों में 60% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई और होंडा के शेयरों में लगभग 26% की तेजी आई। हालांकि बाद मे गिरकर यह निसान के लिए यह लाभ 21% और होंडा के लिए 11% रह गया है। ---------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... होंडा-निसान का मर्जर जून में होगा: कंपनियों ने साइन किया MOU; मिलकर होल्डिंग कंपनी बनाएंगी, अपने ब्रांड के लिए अलग काम भी करेंगी जापानी कार मेकर्स होंडा और निसान ने मर्जर के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग यानी MOU साइन किया है। कंपनियों के बीच सोमवार (23 दिसंबर) को पहले फेज की बातचीत हुई। कंपनियों ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
चाइनीज टेक कंपनी वीवो 17 फरवरी को V50 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है और इसके मेन फीचर्स शेयर किए हैं। स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी, फनटच OS 15 और 50 मेगापिक्सल का ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंसऔर मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं। वहीं सेल्फी के लिए वीवो V50 में 50MP का ऑटोफोकस वाला ग्रुप सेल्फी कैमरा मिलेगा। कंपनी ने स्मार्टफोन के पूरी जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि यह पिछले साल अगस्त में लॉन्च वीवो V40 को रिप्लेस करेगा। वीवो V50: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वीवो V50: अन्य फीचर्स फोन में स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगर प्रींट और टाइप-C केबल मिलेगा। स्मार्टफोन लाइव कॉल ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और गूगल जेमिनी जैसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स मिलेंगे।
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी रेट्रो-स्टाइल वाली प्रीमियम मोटरसाइकिल ट्रायम्फ स्पीड T4 की की कीमत में 18 हजार रुपए की कटौती कर दी है। क्लासिक लुक वाली इस बाइक की कीमत अब भारत में 1.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम हो गई है। बाइक 398cc के रिट्यून पेट्रोल इंजन के साथ आती है। नई कीमत पर स्पीड T4 350-500cc रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल सेगमेंट में बेहतर ऑप्शन बन गया है। अब यह कंपनी की ही ट्रायम्फ स्पीड 400 (2.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम) से 40 हजार रुपए सस्ती हो गई है, लेकिन इसमें कुछ फीचर्स कम मिलते हैं। ऑल-LED लाइटिंग और 17-इंच के अलॉय व्हील नई ट्रायम्फ स्पीड T4 कंपनी की स्पीड 400 मोटरसाइकिल पर बेस्ड है और भारत में ये कंपनी की 400CC की मॉडर्न-क्लासिक लुक वाली तीसरी बाइक है। इसे स्पीड 400 में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पिछले साल सितंबर में उतारा गया था। यह नियो-रेट्रो रोडस्टर रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411, गुरिल्ला 450, हार्ले डेविडसन X440, जावा 42 FJ 350 को टक्कर देती है। स्पीड T4 को नए ग्राफिक्स के साथ एक नए फ्यूल टैंक, नए बार-एंड मिरर के साथ ऑल-LED लाइटिंग, 17-इंच के अलॉय व्हील और एक इंटीग्रेटेड LCD स्क्रीन जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें कंफर्ट के लिए मोटे फोम वाली सीट, हाई-प्रोफाइल रेडियल टायर, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी दिया गया है।
बेंगलुरु बेस्ड ईवी मैन्युफैक्चरर सिंपल एनर्जी ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 'सिंपल वन' अपडेटेड का जनरेशन 1.5 मॉडल भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.66 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि अपडेटेड स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 248km की IDC- सर्टिफाइड रेंज मिलेगी, जो पिछले जनरेशन मॉडल के (212km की रेंज) मुकाबले में ज्यादा है। सिंपल वन का मुकाबला ओला S1 प्रो प्लस, एथर 450 X और TVS आईक्यूब ST जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है। कंपनी का कहना है कि वह FY2026 तक देशभर में 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर खोलेगी। डिजाइन और प्लेटफॉर्म : 12-इंच के अलॉय व्हील के साथ 6 कलर ऑप्शन कंपनी ने सिंपल वन के डिजाइन और प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर 90-सेक्शन ट्यूबलेस टायर हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें 200mm फ्रंट डिस्क और 190mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) मिलता है। इसमें एडवांस सेफ्टी के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी है। स्कूटर का वजन करीब 134 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 775mm है। स्कूटर को सिंगल वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें नम्मा रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, एज्योर ब्लू, लाइट एक्स और ब्रेजेन एक्स शामिल है। सामान रखने के लिए सीट के नीचे 30-लीटर का स्टोरेज भी मिलता है। परफॉरमेंस: टॉप स्पीड 105kmph और 248km की रेंज स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए मिड ड्राइव परमानेंट मैग्नेटिक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 8.5 किलोवाट की पावर और 72nm का टॉर्क जनरेट करती है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 kmph की स्पीड सिर्फ 2.7 सेकेंड में हासिल कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 105kmph है। ई-स्कूटर में मोटर को पावर देने के लिए 5.0kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने पर स्कूटर 248 किलोमीटर की रेंज (IDC सर्टिफाइड) देती है, जो मौजूदा मॉडल से 36km ज्यादा है। रेंज में बढ़ोतरी बैटरी एल्गोरिदम में बदलाव करने से हुई है। इसके साथ ही स्कूटर में कई सॉफ्टवेयर अपडेट भी किए गए हैं। फीचर्स: टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और नेविगेशन सिंपल वन में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ 7 इंच का बड़ा TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके साथ ही इसमें OTA (ओवर द एयर) अपडेट, जियो फेंसिंग, व्हीकल ट्रैकिंग, राइड स्टैटिस्टिक्स, नेविगेशन, अपडेटेड राइड मोड्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, कस्टमाइजेबल डिस्प्ले थीम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), USB चार्जिंग पोर्ट, ऑटो ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस साल देशभर में 150 नए स्टोर खोलेगी कंपनी कंपनी ने सिंपल वन को सबसे पहले 2021 में लॉन्च किया था और इसके बाद 2023 में इसे अपडेट किया था, लेकिन पहले डिलीवरी में देरी हुई और फिर इसे रोल आउट करने में कुछ समय लगा। अब, सिंपल एनर्जी का कहना है कि उसके पास भारतभर में 10 डीलरशिप हैं और उसने अब तक 2500 से ज्यादा स्कूटर डिलीवर किए हैं। कंपनी की 2025 में देशभर में 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर खोलने की प्लानिंग है।
पियाजियो व्हीकल्स ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर स्कूटर वेस्पा के पूरे लाइनअप को अपडेट किया है। इटालियन ऑटो ग्रुप पियाजियो (Piaggio) की इंडियन सब्सिडरी कंपनी ने स्कूटर के 2025 मॉडल्स को नए फीचर्स, डिजाइन अपडेट और परफॉरमेंस अपग्रेड के साथ पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने वेस्पा के दो स्पेशल एडिशन ओरो और आर्ट भी मार्केट में उतारे हैं। वेस्पा के नए 2025 मॉडल डिजाइन के मामले में अपने पिछले मॉडल जैसे ही हैं, लेकिन इनमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। स्कूटर में 5-इंच TFT डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा, जो टेक और एस टेक वैरिएंट में अवेलेबल है। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा सभी मॉडल में अब LED लाइटिंग मिलेगी। कंपनी ने वेस्पा को दो इंजन ऑप्शन 125CC और 150CC के साथ पेश किया है। अपडेटेड 125CC स्कूटर को चार वैरिएंट में के साथ उतारा है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए 1.32 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं, जो टॉप-स्पेक S टेक वैरिएंट के लिए 1.96 लाख रुपए तक जाती हैं। कंपनी ने 150cc इंजन वाले स्कूटर की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। नए स्कूटर 25 फरवरी से ऑफिशियल डीलरशिप पर अवेलेबल होंगे। वेस्पा : वैरिएंट वाइस प्राइस 2025 वेस्पा : परफॉर्मेंसनए वेस्पा स्कूटर में 125cc का अपडेटेड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,100rpm पर 9.38hp की पावर और 5,600rpm पर 10.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। वहीं, इसमें 150cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा, जो 7,500rpm पर 11.4hp की पावर और 6,100rpm पर 11.66Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ भी ट्रांसमिशन के लिए इंजन को CVT गियरबॉक्स मिलता है।
भारत की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमत 9,000 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इस महीने से ही बलेनो के लिए ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। मारुति ने जनवरी में अपनी कई कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब मारुति की कई कारें एरिना और नेक्सा आउटलेट्स पर ज्यादा कीमत पर अवेलेबल हैं। वहीं जो लोग बलेनो खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें कार के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी, इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं। बलेनो के लिए आपको अब कितना पेमेंट करना होगा? मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी में जारी एक बयान में कहा था कि बलेनो कार की कीमत में ₹9,000 तक की बढ़ोतरी की गई है। बलेनो की कीमत में बढ़ोतरी वैरिएंट और शहर के आधार पर अलग-अलग हो सकती है, जहां से लोग कार खरीद रहे हैं। बलेनो की कीमत अब ₹6.7 लाख से शुरू होगी बलेनो के डेल्टा AGS, जेटा AGS, अल्फा AGS वैरिएंट अब ₹9,000 तक महंगे हो गए हैं। वहीं बलेनो के अन्य वैरिएंट खरीदने के लिए अब ₹4,000 ज्यादा देने होंगे। बलेनो की कीमत अब ₹6.7 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी और इसका टॉप वैरिएंट मुंबई और दिल्ली में ₹9.92 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर अवेलेबल होगा। सेलेरियो समेत कई मॉडलों की कीमतों में ₹32,500 तक की बढ़ोतरी मारुति सुजुकी इंडिया ने 23 जनवरी को 1 फरवरी से अपने कई मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। बलेनो, सेलेरियो, वैगन-आर, ऑल्टो K10, SUVs ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एस-प्रेसो समेत कई मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। मारुति सुजुकी ने कहा, 'कंपनी कॉस्ट और ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए कमिटेड हैं। हालांकि, हम बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए बाध्य हैं।' फ्रॉन्क्स की कीमत ₹5,500 और डिजायर की प्राइस ₹10,000 तक बढ़ेगी प्राइस हाइक के बाद कॉम्पैक्ट SUV फ्रॉन्क्स की कीमत में 5,500 रुपए और कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर की कीमत में 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। कंपनी कई तरह की गाड़ियां बेचती है, जिसमें एंट्री-लेवल ऑल्टो के-10 (जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है) से लेकर इनविक्टो (जिसकी कीमत 28.92 लाख रुपए है) तक शामिल है। सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत में ₹32,500 तक बढ़ेगी प्राइस हाइक के तहत, कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत में 32,500 रुपए तक की ग्रोथ होगी, जबकि प्रीमियम मॉडल इन्विक्टा की कीमत में 30,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी है मारुति सुजुकी मार्केट शेयर के हिसाब से मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी है। भारतीय बाजार में इसकी 40% हिस्सेदारी है। नवंबर 2024 में कंपनी ने 1.44 लाख कारें बेची। सालाना आधार पर इसमें 7.46% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1.34 लाख कारें डोमेस्टिक मार्केट में सेल की थी। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में SUV सहित ब्रेजा, फ्रॉक, ग्रैंड विटारा की सेल में करीब 17% की एनुअल ग्रोथ हुई है।
चालू वित्त वर्ष 2024-25 में पहले 10 महीनों के दौरान देश से आईफोन निर्यात 31% बढ़कर एक लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में देश से 76 हजार करोड़ रुपए के आईफोन एक्सपोर्ट हुए थे। ऐसा पहली बार है जब किसी वित्त वर्ष में आइफोन का निर्यात एक लाख करोड़ रुपए के पार निकला है। इतना ही नहीं, कंपनी जनवरी में रिकॉर्ड 19 हजार करोड़ रुपए के आईफोन निर्यात करने में कामयाब रही। एपल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन 2021 से ही भारत में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) स्कीम के तहत आईफोन का प्रोडक्शन कर रही हैं। इससे पहले दिसंबर 2024 में एपल ने सबसे ज्यादा 14 हजार करोड़ रुपए के आईफोन निर्यात किए थे। टाटा ने हाल में पेगाट्रॉन में प्रमुख हिस्सेदारी खरीदी है। प्लांट से जिस दाम पर आईफोन की सप्लाई होती है उसे फ्री ऑन बोर्ड (FOB) प्राइस कहा जाता है।बीते अक्टूबर से हर महीने 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा आईफोन का निर्यातएपल ने प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ ही घरेलू सप्लाई चेन को दुरुस्त किया है। कंपनी बीते साल अक्टूबर से हर महीने 10 हजार करोड़ से ज्यादा के आईफोन का निर्यात कर रही है। 2020 में 5-6% के करीब था। अब यह बढ़कर 15-18% हो गया है।देश से निर्यात में वाहन ईंधन के बाद दूसरे नंबर पर आईफोन : एपल ने 4 साल पहले अपनी सप्लाई चेन को चीन से भारत शिफ्ट करना शुरू किया था। भारत स्मार्टफोन के निर्यात के मामले में टॉप-10 देशों में है। वित्त वर्ष 2014-15 में भारत से निर्यात होने वाले प्रोडक्ट्स में स्मार्टफोन का स्थान 167 वां था, अब यह दूसरा प्रमुख प्रोडक्ट है। PLI स्कीम के तहत दिए इंसेंटिव से 19 गुना अधिक राजस्व मिला : ICEA के मुताबिक स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए PLI स्कीम ने वित्त वर्ष 2021 और 2024 के बीच इंसेंटिव का 19 गुना राजस्व पैदा किया। इस दौरान 12.55 लाख करोड़ के सामान का प्रोडक्शन करते हुए हुए सरकारी खजाने में 1.10 लाख करोड़ रुपए डाले। सरकार ने 5,800 करोड़ इंसेंटिव में दिए। इस स्कीम ने अब तक 3 लाख डायरेक्ट नौकरियां पैदा की।
चाइनीज कंपनी BYD की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी सीलायन 7 भारत में 17 फरवरी को लॉन्च होगी। इसे ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। सीलायन 7 फुल चार्ज में 567km तक की रेंज देगी। यह दो वैरिएंट- प्रीमियम और परफॉर्मेंस में आएगी। भारत में सील, एट्टो 3 और ईमैक्स 7 के बाद सीलायन 7 कंपनी का चौथा मॉडल है। बीवाईडी सीलायन 7 की कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई की आयोनिक 5 और किआ EV 6 जैसी इलेक्ट्रिक कार से रहेगा। 17 फरवरी तक बुकिंग करने पर ₹70,000 का डिस्काउंट कंपनी ने कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। खास बात ये है कि ‘7’ थीम के चलते इसका बुकिंग अमाउंट 70,000 रुपए है और कंपनी 17 फरवरी तक इस SUV को बुक करने पर 70,000 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी 7 साल/1.50 लाख किलोमीटर की वारंटी और फ्री इंस्टॉलेशन के साथ 7kW AC चार्जर भी फ्री देगी। एक्सटीरियर डिजाइन : 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे बीवाईडी सीलायन 7 ईवी में सील EV जैसे ही हेडलाइट यूनीट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फ्रंट बंपर पर अग्रेसिव कट और क्रीज लाइन, और नीचे ब्लैक कलर की फिनिश दी गई है। साइड में 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे, वहीं बड़े 20-इंच व्हील ऑप्शनल हैं। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल और व्हील आर्क के ऊपर ब्लैक रग्ड क्लेडिंग दी गई है जो कार की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। रियर में पिक्सल डिजाइन एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट और ब्लैक फिनीश के साथ रियर बंपर दिया गया है। बंपर पर फॉग लैंप्स भी हैं। स्टोरेज के लिए इसमें 58 लीटर का फ्रंक और 520 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। पीछे की सीटों को फोल्ड कर बूट स्पेस को 1,789 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। भारत में सीलायन 7 चार मोनोटोन कलर एटलांटिस ग्रे, शार्क ग्रे, कॉसमॉस ब्लैक और ऑरोरा व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी। इस SUV में कोई ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है। इंटीरियर : 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडास सेफ्टी फीचरसिलियन 7 के केबिन की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड पर हीटेड ग्रिप्स और ऑडियो फंक्शन के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें सेंटर कंसोल पर ड्राइव सिलेक्टर नॉब, ड्राइव और टेरेन मोड के लिए बटन और दो कपहोल्डर मिलते हैं। इस SUV कार में रोटेटेबल 15.6-इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और सनशेड के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन वाली फ्रंट सीटें दी गई है, जो मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल भी हैं। इसके अलावा सीलायन 7 में 50W वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 11 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ADAS सिस्टम भी दिया गया है, जिसमें रियर कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं। सीलायन 7 फुल चार्ज में 567km की रेंज देगीसीलायन 7 प्रीमियम और परफॉरमेंस वैरिएंट में अवेलेबल है। दोनों वैरिएंट में 82.5kWh LFP बैटरी पैक दिया गया है। प्रीमियम वैरिएंट रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में आता है, जो 313hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका परफॉरमेंस वैरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आता है, जो 530hp की पावर और 690Nm का टॉर्क जनरेट करता है। BYD का दावा है कि सीलायन 7 का प्रीमियम वैरिएंट 6.7 सेंकेड और परफॉरमेंस वर्जन 4.5 सेंकेड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसका प्रीमियम वैरिएंट 567km और परफॉरमेंस वर्जन 542km की रेंज देगा।
हुंडई इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सेडान ऑरा का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.48 लाख रुपए और CNG वैरिएंट की कीमत 8.47 लाख रुपए है। कंपनी ने ऑरा के कॉर्पोरेट एडिशन को S और SX वैरिएंट के बीच में रखा गया है। ऑरा कॉर्पोरेट एडिशन की कीमत एस वैरिएंट से 10,000 रुपए ज्यादा है। इसकी कीमत 6.54 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 9.11 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे कर रही है। कस्टमर को इसे खरीदने के लिए 7 वैरिएंट ऑप्शन मिलते हैं, इनमें दो CNG वैरिएंट हैं। ग्राहक इसे 11,000 रुपए देकर बुक कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हुंडई ऑरा का कॉरपोरेट एडिशन बेस वैरिएंट S पर बेस्ड है। इसे कुछ नए फीचर्स जोड़कर और कॉर्पोरेट की बेजिंग देकर पेश किया गया है। फीचर लिस्ट में 6.5 इंच का टचस्क्रीन, LED डेटाइम रनिंग लैंप, व्हील कवर के साथ 15 इंच स्टील व्हील, रियर विंग स्पॉइलर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट्स और कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट शामिल है। बाहरी हिस्से पर कॉर्पोरेट लोगो भी लगा है। इसके अलावा कार में कंपनी कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के साथ 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दे रही है। कार में क्रूज कंट्रोल, LED टेललैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन), ESC और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारतीय टू-व्हीलर मेकर रॉयल एनफील्ड ने आइकॉन मोटोस्पोर्ट्स के साथ मिलकर मिडिल-वेट कैटेगरी की बाइक शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी लिमिटेड एडिशन बाइक की सिर्फ 100 यूनिट ही बनाएगी। इसमें से सिर्फ 25 ही भारतीय बाजार में बेची जाएंगी। बाइक को सिर्फ कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ पेश किया गया है। इसमें वाइट कलर के साथ 'ऑलवेज समथिंग' थीम मिलेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4,25,000 रुपए रखी गई है। इसके रेगुलर मॉडल की कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 3.73 लाख रुपए तक जाती है। 22kmpl का माइलेज मिलेगा बाइक में कोई भी मेकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 648cc का एयर-ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 46bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 22 किमी का माइलेज दे सकती है। डिजाइन : नए ग्राफिक्स के साथ बायर्स को स्लैबटाउन इंटरसेप्ट RE जैकेट मिलेगीरॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 लिमिटेड एडिशन में नए ग्राफिक्स के साथ इसका ओरिजिनल डिजाइन बरकरार रखा गया है। बाइक में तीन कलर वाले ग्राफिक्स, रेड कलर की सीट, बार-एंड मिरर और रियर शॉक एब्जॉर्बर ब्लू कलर के दिए गए हैं। गोल्डन कलर के अलॉय व्हील बाइक की डिजाइन लेंग्वेज को अट्रेक्टिव बनाते हैं। रॉयल एनफील्ड बाइक के साथ खरीदारों को 'स्लैबटाउन इंटरसेप्ट RE जैकेट' भी देगी। बाइक में छोटे फेंडर, हेडलैंप के चारों ओर प्लास्टिक की केसिंग, अलग डिजाइन वाले टर्न इंडिकेटर्स, नए डिजाइन वाला ब्लैक-फिनिश एग्जॉस्ट मफलर, फ्लैट हैंडलबार मिलते हैं, जो इसे कंपनी के अन्य मॉडल से अलग बनाता है। इसके अलावा, इसमें लॉन्ग सीट और मिड-सेट फुट पेग्स दिए गए हैं, जिससे इस पर अपराइट राइडिंग पोजिशन मिलती है। हार्डवेयर : ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील में डिस्क ब्रेककंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 120mm ट्रैवल के साथ बड़ा पिस्टन इनवर्टेड फोर्क और रियर में 90mm ट्रैवल के साथ शोवा ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग डिस्क और रियर में 300mm ट्विन-पिस्टन डिस्क दी गई है। डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड है। बाइक में 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 100-सेक्शन फ्रंट और 150-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाइक की सीट की ऊंचाई 795mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm और इसका वजन 240kg है। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, रिमूवेबल पिलियन सीट और मैट ब्लैक ट्विन पी-शूटर एग्जॉस्ट भी हैं। 4.25 लाख रुपए में आया था मोटोवर्स एडिशन रॉयल एनफील्ड ने एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स-2023 में न्यू जनरेशन हिमालयन को लॉन्च करने के बाद शॉटगन ट्विन 650 मोटरसाइकिल को रिवील किया था। तब कंपनी ने इसके मोटोवर्स एडिशन को 4.25 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया था, जिसकी सिर्फ 25 यूनिट ही बनाई गई थीं। ये सभी यूनिट बिक चुकी हैं।
ऑस्ट्रियाई बाइक मैकर कंपनी केटीएम इंडिया ने भारतीय बाजार में तीन एडवेंचर टूरर बाइक लॉन्च की हैं। इनमें KTM 390 एडवेंचर, KTM 390 एडवेंचर एक्स और KTM 250 एडवेंचर शामिल हैं। इन ऑफ रोडिंग एडवेंचर बाइक्स में सेफ्टी के लिए डुअल चेनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। KTM ने 2025 390 एडवेंचर को 3,67,699 रुपए में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही ब्रांड ने 390 एडवेंचर एक्स को 2,91,140 रुपए और 250 एडवेंचर को 2,59,850 रुपए की कीमत (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। बाइक की डिलीवरी इसी महीने से शुरू होगी। केटीएम 390 एडवेंचर और 390 एडवेंचर X भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, अपकमिंग हीरो XPulse 421 और BMW G 310 GS जैसी ऑफरोडिंग बाइक्स को टक्कर देती हैं। वहीं, केटीएम 250 एडवेंचर बाइक का मुकाबला सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX250 से रहेगा। तीनों मोटरसाइकिलों में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगातीनों ऑफ रोडिंग मोटरसाइकिलों को एक ही चेसिस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इनमें कंफर्ट राइडिंग के लिए WP एपेक्स 43mm इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में 205mm मोनोशॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए 320mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। तीनों मोटरसाइकिलों का व्हीलबेस 1464mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 227mm का है। इसके अलावा 14-लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलेगा। कॉमन फीचर्स की बात करें तो तीनों मोटरसाइकिलों में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्टील ट्रेलिस फ्रेम, ऑल LED लाइटिंग, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स हैं।
ओला इलेक्ट्रिक ने आज (05 फरवरी) भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर X लॉन्च कर दी है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने बाइक के दो मॉडल- रोडस्टर X और रोडस्टर X+ पेश किए हैं। ओला का दावा है कि रोडस्टर X+ के टॉप वैरिएंट में 501km की रेंज मिलेगी। इसके अलावा, इसमें जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। रोडस्टर X को तीन और रोडस्टर X+ को दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उतारा गया है। यानी, दोनों मॉडल्स को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ कुल 5 वैरिएंट में पेश किया गया है। रोडस्टर X के शुरुआती वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 लाख रुपए रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 74,999 में खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1.09 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, रोडस्टर X+ के शुरुआती वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,19,999 लाख रुपए रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 1,04,999 में खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1.69 लाख रुपए है। कंपनी ने सभी बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है और इनकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी। ओला रोडस्टर X रेंज ओबेन रोर EZ, रिवोल्ट RV1, रिवोल्ट RV400 BRZ और प्योर EV इकोड्रायफ्ट जैसी किफायती इलेक्ट्रिक बाइक्स को टक्कर देगी। वहीं, रोडस्टर X+ ओबेन रोर, रिवोल्ट RV400 और मैटर एरा जैसी ज्यादा प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स को टक्कर देगी। ओला रोडस्टर X और X+ : वैरिएंट वाइस प्राइस
ओपनAI के CEO से मिले IT मिनिस्टर वैष्णव:GPU, मॉडल और ऐप बनाने में भारत के साथ कोलैबोरेशन को तैयार
IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओपनएआई के CEO सैम अल्टमैन से मुलाकात की और AI स्टैक - GPU, मॉडल और ऐप्स बनाने की भारत की स्ट्रैटजी पर चर्चा की। वैष्णव ने आज यानी बुधवार (5 फरवरी) अपने X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'ऑल्टमैन GPU, मॉडल और एप तीनों पर भारत के साथ कोलेबोरेशन करने के लिए इंटरेस्टेड हैं। ओपन AI के CEO ने टेक्नोलॉजी के डेमोक्रेटाइजेशन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की।' वैष्णव ने चंद्रयान 3 मिशन के कम लागत और एक बार में सफल होने वाली स्टोरी भी बताई। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा मॉडल क्यों नहीं बना सकते जिसकी लागत अन्य देशों की तुलना में काफी कम हो। इनोवेशन इस कॉस्ट को कम कर सकता है। ऑल्टमैन ऐसे समय भारत आएं हैं, जब ओपन AI के क्षेत्र में डोमिनेंस को चीन की चुनौती मिल रही है। डीपसीक अपने कम लागत वाले एआई मॉडल R1 के साथ सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। चीन ने इस AI मॉडल को 60 लाख डॉलर की लागत से बनाया है। चैटजीपीटी जैसे मॉडल्स की तुलना में इसकी कंप्यूटिंग पावर काफी कम है।डीपसीक, चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए ऐपल के ऐप स्टोर पर टॉप फ्री एप बन गया है। OpenAI पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT की पेरेंट कंपनी OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।
वित्त मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों पर चैटजीपीटी और डीपसीक जैसे AI टूल्स के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। कर्मचारी ऑफिस के डिवाइस यानी मंत्रालय की ओर से दिए गए कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट जैसे डिवाइस में AI टूल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। व्यय विभाग की ओर से 29 जनवरी को जारी आदेश से पता चलता है कि AI टूल्स के इस्तेमाल से गोपनीय सूचनाएं लीक होने का खतरा है। इसके चलते ही यह कदम उठाया गया है। यह आदेश मंत्रालय के सभी विभागों पर लागू होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देश भी AI टूल्स बैन कर चुके हैं। चैटजीपीटी (चैट जनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट चैटबॉट है। यह इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को पढ़कर जवाब देता है। एडवाइजरी की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर सामने आईसूचनाएं लीक होने के खतरे की जानकारी इंटरनल डिपार्टमेंट एडवाइजरी से मिली है। एडवाइजरी की रिपोर्ट बीते दिन 4 फरवरी को सोशल मीडिया पर सामने आई थी। बैन की खबर ऐसे समय सामने आई है जब चैटजीपीटी डेवलप करने वाली कंपनी ओपन एआई के CEO सैम ऑल्टमैन भारत दौरे पर हैं। बुधवार सुबह ही उन्होंने कई सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की है। इस मामले पर अब तक वित्त मंत्रालय, चैटजीपीटी या उसकी पैरेंट कंपनी ओपनएआई और डीपसीक की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। सैकड़ों आर्टिकल्स पढ़कर चैटजीपीटी अपने जवाब तैयार करता हैचैटजीपीटी इंटरनेट पर मौजूद सैकड़ों आर्टिकल्स पढ़कर जवाब तैयार करता है। ओपन एआई की वेबसाइट पर जाकर चैटजीपीटी पर क्लिक करके इसका यूज किया जा सकता है। लेकिन इसके जवाब में फैक्ट्स की गलत हो सकते हैं। इसे इस्तेमाल के लिए लर्निंग एक्सपीरियंस होना बहुत जरूरी है क्योंकि तब ही आप यह जान पाएंगे कि चैटजीपीटी का जवाब सही है या नहीं। यह गूगल की तरह सर्च इंजन नहीं है। किसी भी सब्जेक्ट पर विस्तार से जानकारी के लिए गूगल बेहतर है। हालांकि, तुरंत नोट्स तैयार करने के लिए चैटजीपीटी गूगल से बेहतर है। स्टूडेंट्स इसके इस्तेमाल में सावधानी बरतेंदेश में ज्यादातर इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फील्ड में इसका इस्तेमाल हो रहा है। कोडिंग में कोई दिक्कत होने पर इंजीनियर्स चैटजीपीटी से 2 मिनट में समाधान पा सकते हैं। इससे प्रोफेशनल्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ती है लेकिन स्टूडेंट्स को इसका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। उदाहरण के तौर पर क्वांटम फिजिक्स से जुड़ा कोई छोटा टॉपिक आपको समझना है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन होमवर्क के लिए इसका उपयोग सही नहीं है क्योंकि इससे आप हमेशा एक सॉफ्टवेयर पर निर्भर हो जाएंगे। --------------------------------------------- AI टूल्स से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डर; साइकोलॉजिस्ट बता रहे यह कितना वाजिब, दूर करने के 5 टिप्स पिछले कुछ समय से हम सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में सुनते आ रहे हैं। टेक फील्ड में मेटा एआई, जेमिनी, चैटजीपीटी जैसे कई सारे AI टूल्स के नाम सुनाई देते हैं। इस चर्चा में निगेटिव और पॉजिटिव दोनों बातें हो रही हैं। पूरी खबर पढ़ें... अब स्कूलों में क्लास 6 से होगी AI की पढ़ाई, AI इंजीनियर बनने के लिए 1200 घंटे की पढ़ाई-ट्रेनिंग करनी होगी UGC ने पिछले साल अक्टूबर में यूनिवर्सिटीज और एकेडमिक इंस्टिट्यूशंस में AI की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर सर्कुलर जारी किया था। यह फैसला नेशनल प्रोग्राम ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत लिया गया था। इसके तहत स्कूलों से लेकर ITI, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में हर स्तर पर AI की पढ़ाई होगी। पूरी खबर पढे़ं...