डिजिटल समाचार स्रोत

महोबा जिला अस्पताल में लापरवाही से बुजुर्ग की मौत:वृद्ध मरीज को बाहर से मंगवाई दवाएं, डॉक्टर नहीं आया देखने, मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

महोबा जिला अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। गुरुवार रात चरखारी तहसील के रिवई गांव से एक वृद्ध मरीज तुलसीदास को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था। मरीज की बहू मानसी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने बाहर से महंगी दवाएं खरीदने को कहा। उन्होंने 800 रुपये उधार लेकर दवाएं खरीदीं। इसके बावजूद देर रात तक कोई भी डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार अस्पताल स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने की विनती की। लेकिन न तो कोई मदद मिली और न ही मरीज को रेफर किया गया। इलाज के अभाव में तुलसीदास की हालत बिगड़ती गई और उनकी मृत्यु हो गई। इसी वार्ड में भर्ती नारुपुरा निवासी लक्ष्मण ने भी समान शिकायत की। उन्होंने बताया कि दोपहर ढाई बजे भर्ती होने के बाद भी देर रात तक कोई डॉक्टर देखने नहीं आया। जरूरी इंजेक्शन बाहर से 450 रुपये खर्च करके लगवाना पड़ा। मरीजों का कहना है कि यह अस्पताल लापरवाही का अड्डा बन गया है। यहां डॉक्टर अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं और मरीजों की जान से खिलवाड़ होता है। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। उन्होंने और अन्य मरीजों ने मामले की जांच और जिम्मेदार डॉक्टरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की यह स्थिति चिंताजनक है। गरीब मरीजों को न तो समुचित इलाज मिल पा रहा है और न ही उचित देखभाल।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:43 am

बुलंदशहर हिंसा के 38 दोषियों को सजा आज:5 पर इंस्पेक्टर समेत 2 की हत्या का आरोप, BJP-RSS नेता भी शामिल

बुलंदशहर के बहुचर्चित स्याना हिंसा मामले में आज दोपहर बड़ा फैसला आने वाला है। कोर्ट बुधवार को 44 में से 38 आरोपियों को दोषी ठहरा चुकी है, जिनकी सजा पर फैसला आज दोपहर 12 बजे सुनाया जाएगा। इस हाई-प्रोफाइल मामले में दोषियों की लिस्ट में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीजेपी नेता, निषाद पार्टी के नेता और आरएसएस के नगर कार्यवाह तक शामिल हैं। पुलिस ने मामले में कुल 44 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इनमें से 5 आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 नाबालिग का केस जुवेनाइल कोर्ट में लंबित है। कोर्ट ने जिन 38 लोगों को दोषी ठहराया है, उनमें से 5 पर हत्या का दोष सिद्ध हुआ है, जबकि 33 लोगों पर हिंसा, आगजनी और हत्या की कोशिश के आरोप साबित हुए हैं। कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा, हाई अलर्टस्याना हिंसा प्रकरण में सजा का ऐलान जैसे-जैसे करीब आ रहा है, कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। अब जानिए 3 दिसंबर 2018 को क्या हुआ था... 3 दिसंबर, 2018 को स्याना कोतवाली के गांव महाव में गोवंश के अवशेष मिले थे। इसकी सूचना पर हिंदूवादी संगठन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोकशी का विरोध किया। आरोप है कि योगेश राज ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को इकट्‌ठा किया और उन्हें भड़काया। भीड़ ट्रैक्टर-ट्रॉली में गोवंश के अवशेषों को भरकर बुलंदशहर हाईवे स्थित चिंगरावठी पुलिस चौकी पर पहुंच गई। भीड़ ने हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस चौकी फूंक दी। हिंसा के दौरान तत्कालीन कोतवाल सुबोध कुमार भीड़ को काबू करने में शहीद हो गए थे। चिंगरावठी के रहने वाले युवक सुमित की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आनन-फानन में पुलिस ने गोकशी के 10 आरोपियों पर केस दर्ज किया था, तब जाकर मामला शांत हुआ था। हिंसा की 4 तस्वीरें देखिए- 27 नामजद समेत 60 लोगों पर हुआ था केस हिंसा के बाद कोतवाली में तैनात एसआई सुभाष सिंह ने तहरीर दी थी। इसमें वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया था। इसके अलावा, 27 लोगों को नामजद करने के साथ हिंसा फैलाने के आरोप में 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जबकि गोकशी के आरोप में 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि, पुलिस की चार्जशीट में इस मामले में 44 लोग ही आरोपी मिले। बाकी 16 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिले, इसलिए उनके नाम केस से हटा दिए गए। 44 आरोपी जेल भेजे गए थेतत्कालीन कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया- हिंसा के बाद पुलिस ने 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इनमें से 5 की मौत हो चुकी है। एक आरोपी नाबालिग था। जो रिहा हो चुका है। बाकी 38 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज है। इनमें से 4 आरोपी जेल में हैं, 34 जमानत पर हैं। मुख्य आरोपी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानतचिंगरावठी के रहने वाले मुख्य आरोपी जिला पंचायत सदस्य योगेश राज कुछ एक महीने पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। हिंसा में शहीद कोतवाल सुबोध कुमार की लाइसेंसी पिस्टल का पुलिस आज तक पता नहीं लगा सकी है। --------------------------------------- बुलंदशहर हिंसा से जुड़ी हुई ये खबर भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर को न्याय का इंतजार:गौकशी के कारण भड़की हिंसा में स्याना इंस्पेक्टर समेत हुई थी दो की हत्या बुलंदशहर के चिंगरावठी हिंसा में मारे गए स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पत्नी रजनी सिंह को आज भी उनके पति की शहादत का दर्जा मिलने का इंतजार है। 7 साल बीतने के बावजूद योगी सरकार ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को शहीद का दर्जा नहीं दिया है। (पढ़िए पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:42 am

खतरे निशान से 3 सेंटीमीटर नीचे बह रही घाघरा नदी:बैराजों से छोड़ा गया 2.41 लाख क्यूसेक पानी, प्रशासन अलर्ट

गोंडा जिले में घाघरा नदी खतरे के निशान से मात्र 3 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। घाघरा नदी में गिरजा बैराज से 131478 क्यूसेक, शारदा बैराज से 109035 क्यूसेक और सरयू बैराज से 615 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। कुल मिलाकर 2.41 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि देर शाम तक घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच सकता है। 24 घंटे के अंदर छोड़ा गया पानी अब धीरे-धीरे नदी में तेजी से आ रहा है। नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण लोग एक गांव से दूसरे गांव तक जाने के लिए नावों का सहारा ले रहे हैं। प्रशासन ने 28 बाढ़ चौकियों को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम के माध्यम से भी घाघरा नदी के बढ़ते जल स्तर पर नजर रखी जा रही है। तटीय इलाके के गांवों के लोगों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ खंड सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार तटीय इलाकों पर नजर रख रहे हैं। राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। गोंडा के अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सभी अधिकारियों को तटीय इलाकों में जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर गांव में बाढ़ का पानी जाएगा तो लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:42 am

68 लाख का स्टांप बकाया था, बिल्डर का आफिस सील:बसेरा ड्रीम प्लानर प्राइवेट लिमिटेड पर राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

शहर के बड़े बिल्डर बसेरा ड्रीम प्लानर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ज्ञान प्रकाश मणि त्रिपाठी का आफिस सील कर दिया गया है। उनपर 68 लाख 70 हजार 676 रुपये का स्टांप बकाया था। पार्क रोड, सिविल लाइन स्थित उनके दफ्तर को गुरुवार को कुर्क कर सील कर दिया गया।जिलाधिकारी कोर्ट से बकाया के मामले में वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया था। राजस्व विभाग की ओर से कंपनी के निदेशक को कई बार पत्र भेजकर बकाया रकम जमा कराने को कहा गया लेकिन बकाश जमा नहीं कराया गया। जिसके बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह के निर्देश पर उनका आफिस सील कर दिया गया।चेक दिया लेकिन हो गया वापसजब राजस्व विभाग की टीम ने वसूली के लिए पत्र लिखा तो कुछ पैसे जमा कराए। लेकिन पूरा भुगतान नहीं किया गया। निदेशक की ओर से चेक दिया या। जब भुगतान के लिए चेक बैंक में लगाया गया तो पता चला कि पर्याप्त धनराशि नहीं है। बैंक ने चेक वापस कर दिया। इसके बाद फिर राजस्व विभाग ने पैसा जमा कराने को कहा लेकिन निदेशक की ओर से बकाया जमा नहीं कराया गया। जिसके बाद उनके कार्यालय को सील किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में सग्रह अमीन योगेंद्र चौबे, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, अभिषेक कुमार पांडेय, अजय दुबे, अजय ओझा, आकाश पांडेय व हिमांशु शामिल रहे।और भी लोगों पर होगी कार्रवाईराजस्व विभाग में स्टांप बकाया के और भी मामले हैं। कई लोगों को वसूली का नोटिस भेजा जा रहा है। बकाया जमा न करने वालों की सूची भी तैयार की जा रही है। इस मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आने वाले दिनों में और लोगों के कार्यालय भी सील किए जा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:41 am

मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की से रेप:सलाखों के पीछे हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा आरोपी, अपहरण कर की थी दरिंदगी

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में भोपा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता मेहंदी लगवाने के लिए घर से निकली थी जब आरोपी हसन ने उसका अपहरण कर लिया। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हसन पुत्र शमसुद्दीन को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस स्टेशन में लाए जाने पर आरोपी हसन हवालात में हाथ जोड़ता हुआ दिखाई दिया। पीड़िता की हो रही काउंसलिंग भोपा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और उसकी काउंसलिंग भी की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को आश्वासन दिया है कि दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:40 am

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी:राजस्थान में आज से 1659.50 मिलेगा, घरेलु उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

पेट्रोलियम कंपनियों (HPCL, BPCL, IOCL) ने आज एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। कंपनियों ने आज कॉमर्शियल सिलेंडर पर 34 रुपए कम किए हैं। वहीं घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा है। इस साल में छठां मौका है जब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया- कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट के मुताबिक राजस्थान में आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 34 रुपए कम करने के बाद 1693.50 रुपए की जगह 1659.50 रुपए में मिलेगा। इससे पहले जुलाई के शुरूआत में कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर पर 58 रुपए की कमी की थी। इस पूरे साल की बात करें तो कंपनियों ने मई में 24.50 रुपए,अप्रेल में 40.50 रुपए, जनवरी में 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कटौती की थी। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 856.50 रुपए में ही मिलेगा। वहीं राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्जवला कनेक्शधारियों को रियायती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाया रही है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:40 am

मानेसर में राव इंद्रजीत को झटका देने की तैयारी:BJP ने 12 पार्षदों को काठमांडो पहुंचाया, सीनियर और डिप्टी मेयर के नाम फाइनल

गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा ने दोनों पदों पर नाम फाइनल कर दिए हैं। राव इंद्रजीत को झटका देने के लिए भाजपा ने अपने एक रणनीतिकार के साथ 12 पार्षदों को फिर अंडरग्राउंड कर दिया है। ताकि पार्षद राव इंद्रजीत की समर्थकों के संपर्क में न आएं। उनकी लोकेशन काठमांडो की बताई जा रही है। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के समर्थक ने इसकी पुष्टि भास्कर को वाट्सअप कॉल पर की। मानेसर में राव वर्सेज राव मानेसर में मेयर चुनाव की तरह सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनाने को लेकर राव वर्सेज है। केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के बीच सियासी टकराव बना हुआ है। यहां मेयर का ताज निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत के पास है, जिन्हें राव इंद्रजीत खेमे का समर्थन माना जाता है। डॉ. इंद्रजीत की जीत कैबिनेट मंत्री राव नरबीर को तगड़ा झटका था। क्योंकि भाजपा प्रत्याशी सुंदरलाल यादव को जितवाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगाई थी और प्रदेश के तमाम मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी रैलियां की थी। मेयर चुनाव हारना भाजपा को बड़ा झटका दूसरी ओर राव इंद्रजीत खेमा भी अपने समर्थक पार्षदों को एकजुट रखने और इन पदों पर अपने लोगों को लाने की रणनीति बना रहा है। मानेसर नगर निगम में मेयर चुनाव में भाजपा को पहले ही करारा झटका लग चुका है, जब निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव ने भाजपा के सुंदरलाल यादव को 2293 वोटों से हराकर मेयर की कुर्सी हासिल की थी। इसके अलावा, 20 में से 13 पार्षद सीटें भी निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीती थीं, जबकि भाजपा को केवल सात सीटों से संतोष करना पड़ा। अब राव इंद्रजीत को झटका देने की तैयारी मानेसर में हार के बाद से ही राव नरबीर सिंह समर्थक यहां सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी पर भाजपा के पार्षदों को बैठाने के लिए जुटे हुए हैं। राव नरबीर सिंह ने सात निर्दलीय पार्षदों को भाजपा में शामिल करवाकर अपनी स्थिति मजबूत की थी, जिससे पार्टी के पास 14 पार्षदों का समर्थन हो गया था।इसके साथ ही भाजपा के एक नेता ने 12 पार्षदों को लेकर काठमांडो की उड़ान भर ली है, ताकि इन्हें राव इंद्रजीत के खेमे के प्रभाव से बचाया जा सके। पिछले महीने भी 12 पार्षदों को कभी गुवाहाटी तो कभी गोवा की सैर कराई गई। हालांकि फोन पर कुछ पार्षदों का कहना है कि वे अपनी मर्जी से यहां आएं हैं। भाजपा का दावा, दो और पार्षद के संपर्क में भास्कर को फोन पर दी गई जानकारी के अनुसार, राव नरबीर खेमा अभी भी दो और पार्षदों के संपर्क में है, जिनके लिए काठमांडो जाने की एयर टिकट बुक करवाई जा रही है। इस रणनीति के तहत राव नरबीर सिंह सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर अपने समर्थकों को बैठाने की कोशिश में हैं, ताकि मानेसर नगर निगम में भाजपा का दबदबा कायम हो सके। मानेसर में सत्ता का समीकरण बदल सकता हैइस हार का कारण राव इंद्रजीत की चुनाव प्रचार से दूरी और टिकट वितरण में उनकी अनदेखी को माना गया। अब डिप्टी मेयर के चुनाव में राव नरबीर खेमा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। सियासी गलियारों में चर्चा है कि राव नरबीर के समर्थकों की रणनीति के चलते मानेसर में सत्ता का समीकरण बदल सकता है। राव इंद्रजीत को मात देना आसान नहींहालांकि, राव इंद्रजीत के प्रभाव को कम करना आसान नहीं होगा, क्योंकि उनका अहीरवाल क्षेत्र में मजबूत जनाधार है। खासकर मानेसर नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी बड़े गांवों में उनकी गहरी पैठ है। इस बीच निर्दलीय मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव ने राव नरबीर पर उनके परिवार को परेशान करने और पति पर झूठे केस दर्ज कराने का आरोप लगाया था।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:39 am

सतना में सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेलर ड्राइवर-क्लीनर को पीटा, VIDEO:सीमेंट फैक्ट्री में वाहन खड़ा करने पर विवाद; दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत

सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के बदखर के पास स्थित सतना सीमेंट फैक्ट्री में पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों ने कोयले से भरे ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो आज सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे उमरिया जिले के मानपुर के 23 वर्षीय ड्राइवर राजा और 18 वर्षीय क्लीनर छोटू सिंगरौली से कोयला लेकर फैक्ट्री पहुंचे थे। वे माल उतारने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। तभी फैक्ट्री के गार्ड राघवेंद्र सिंह ने उनसे वाहन दूसरी जगह खड़ा करने को कहा। जल्द नंबर आने की बात पर विवाद ड्राइवर ने जल्द नंबर आने की बात कही, जिससे दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद गार्ड ने अपने कई साथियों को बुलाकर ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक से नीचे उतार लिया। फिर लोहे के पाइप और बेल्ट से उन्हें पीटा गया। पीड़ितों की पीठ पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं। साथियों ने बचाया, थाने ले गए यह खबर फैलते ही अन्य ड्राइवर और क्लीनर एकजुट हो गए और पीड़ितों को बचाकर थाने ले गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों की शिकायत पर गार्ड राघवेंद्र और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, गार्ड राघवेंद्र सिंह ने भी ड्राइवर राजा और क्लीनर छोटू के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। गार्ड के शरीर पर भी चोट के निशान हैं। पुलिस दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:38 am

मंदसौर में आज 10:30 से दोपहर 12:30 तक बिजली कटौती:तिरुपति नगर, पुलिस कॉलोनी, रेलवे स्टेशन समेत 18 जगहों पर लाइट नहीं रहेगी

मंदसौर में आज सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक बिजली नही रहेगी। इसकी वजह से नगर के तिरुपति नगर, पुलिस कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, दशरथ नगर और शास्त्री कॉलोनी शामिल हैं। इसके अलावा पाटील कॉलोनी, गोविंद नगर, सकेत नगर, सेठिया विहार और भारत प्लाजा में भी बिजली नहीं रहेगी। सरकारी बाजार रोड, हाउसिंग कॉलोनी, तलेरा विहार, जैन कॉलोनी और बीमा हॉस्पिटल भी इस कटौती से प्रभावित होंगे। चौधरी कॉलोनी का कुछ हिस्सा, संजय गांधी उद्यान, लेबर कॉलोनी और नई आबादी के क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति होगी।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:38 am

कबीरधाम में युवक ने किया सुसाइड...पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप:MLA देवेंद्र बोले- प्रदेश में यादव-समाज के साथ अत्याचार; थाना प्रभारी लाइन अटैच

कबीरधाम जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल तेंदूटोला गांव के रहने वाले गोपाल यादव (35) से साढ़े 3 लाख चोरी के आरोप में पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने उसके भाई माखन से भी पूछताछ की। जिसके बाद माखन ने सुसाइड कर लिया। परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और देर रात तक शव लेकर नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद बोड़ला थाना प्रभारी लाइन अटैच कर दिए गए है। इधर विधायक देवेंद्र यादव ने भी यादव समाज पर प्रशासन के अत्याचार का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को यादव समाज से क्या नफरत है। देवेंद्र यादव ने एक्स पर लिखा कि गृह मंत्री को यादव समाज से क्या नफरत है लगातार कवर्धा और प्रदेश में यादव समाज के साथ अत्याचार हो रहा है। वही आज पुनः यादव समाज के साथ हुई शासन प्रशासन का अत्याचार आत्महत्याकांड पहले साधराम यादव लालपुर हत्याकांड “यादव समाज” लोहारीडीह कांड “साहू समाज” कुई कुकदूर नागाडबरा हत्याकांड “आदिवासी समाज” हाल ही में कुंडा क्षेत्र “सतनामी समाज” युवती बलात्कार की कोशिश फिर गले में सब्बल मार कर हत्याकांड गृह मंत्री का जिला अपराध और अपराधियों का गढ़ वही प्रशासन का अत्याचार जो हर हद पार कर चुका है। दिनभर थाने में रखकर परेशान करने का आरोप आरोप है कि चोरी के माल की बरामदगी के नाम पर माखन और उसके परिवार को बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा था। घटना के एक दिन पहले भी माखन को दिनभर थाने में रखा गया और रात 11 बजे छोड़ा गया। जिससे परेशान होकर युवक ने जान दे दी। इधर परिजनों के प्रदर्शन के दौरान 30 जुलाई की रात पौने 9 बजे तक चक्काजाम किया गया। हाईवे पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई था। आवाजाही पूरी तरह ठप रही। कांग्रेस भी इस प्रदर्शन में शामिल रही। जिसके बाद बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चंड लाइन अटैच कर दिए गए है उन्हें कवर्धा के रक्षित केंद्र में नई पदस्थापना मिली है। ​​​ये है पूरा मामला पूरा मामला 7 जून को ग्राम बोल्दा कला में हुई चोरी से जुड़ा है। एक घर से 2.30 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के गहनों समेत 3.27 लाख की चोरी हुई थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(3), 305(क) के तहत केस दर्ज किया है। 26 जुलाई को मुकेश पटेल और मन्नू पटेल को गिरफ्तार किया गया। उनसे 13 हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बाकी रकम और गहने गोपाल यादव के पास हैं। 29 जुलाई को गोपाल यादव की गिरफ्तारी हुई, लेकिन चोरी का माल नहीं मिला। गोपाल को जेल भेज दिया गया। आरोप है कि पुलिस चोरी का सामान बरामद करने के लिए उसके बड़े भाई माखन और परिवार को परेशान कर रही थी। इसी से तंग आकर माखन ने जान दे दी।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:37 am

मथुरा में चांदी लूट का खुलासा:पुलिस ने लूटी गई चांदी बरामद,2 आरोपी मुठभेड़ में हुए घायल

मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में चांदी व्यापारियों को बंधक बनाकर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटी गई चांदी को बरामद कर लिया वहीं दो बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। जिसमें से एक को जिला अस्पताल और दूसरे को आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मंगलवार को हुई थी चांदी की लूट थाना फरह क्षेत्र में रैपुरा जाट के पास मंगलवार की देर रात बदमाशों ने आगरा से चांदी लेकर आ रहे व्यापारियों से हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश व्यापारियों और ड्राइवर को बंधक बनाकर 77 किलो चांदी लूट ले गए थे। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। 8 टीम कर रही थी बदमाशों की तलाश चांदी लूट की हुई इस बड़ी वारदात के खुलासे के लिए 8 टीम लगाई गई थीं। मथुरा पुलिस को शुक्रवार की सुबह आगरा मथुरा बॉर्डर पर उस समय सफलता मिली जब बदमाशों से उसकी मुठभेड़ हो गई। इसमें 2 बदमाश राहुल और नीरज घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए राहुल को जिला अस्पताल और नीरज को एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा रैफर कर दिया। खबर अपडेट हो रही है

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:36 am

मैनपुरी में DU की छात्रा से रेप का प्रयास:ढाबे पर रुकी बस से टॉयलेट जाने पर 4 युवकों ने पकड़ा, जबरन खेत में ले जाने का प्रयास

प्रतापगढ़ की रहने वाली 18 वर्षीय दिल्ली विश्वविद्यालय की बीएससी छात्रा के साथ मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई है। बृहस्पतिवार तड़के जीटी रोड हाईवे स्थित सिटीजन ढाबे पर चार युवकों ने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना उस समय हुई जब छात्रा दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस में सवार थी। बस ढाबे पर चाय विश्राम के लिए रुकी थी। छात्रा टॉयलेट के लिए बाथरूम की ओर गई। वहां वह अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान कस्बा भोगांव के रहने वाले सुनील कुमार, नारायण, विशाल और दिनेश ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। आरोपियों ने छात्रा को खींचकर खेतों की ओर ले जाने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर ढाबे पर मौजूद कर्मचारी और अन्य यात्री दौड़ पड़े। लोगों ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई की। इसके बाद पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। सीओ भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि मौके से चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीओ ने बताया कि पीड़ित छात्रा के शुक्रवार को मजिस्ट्रेटी बयान होंगे। छात्रा को आने के लिए कहा गया है। पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने के लिए साक्ष्य और गवाह जुटा रही है। आरोपियों में सुनील कुमार छोटा बाजार का, नारायण गांव तोलकपुर का, तथा विशाल और दिनेश शाह आलमपुर के रहने वाले हैं।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:36 am

फतेहाबाद में बारिश के दौरान करंट से गाय की मौत:बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप; SDO बोले- जांच करवा रहे

फतेहाबाद शहर के बीघड़ रोड पर शुक्रवार अलसुबह बारिश के दौरान सड़क से गुजर रही गाय को करंट लग गया। इससे गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गाय की मौत से गुस्साए लोगों ने बिजली निगम प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार निगम अधिकारियों को जानकारी दी गई थी कि बीघड़ रोड पर खुले तार और करंट फैलने की समस्या बनी हुई है। मगर बिजली निगम अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इससे पहले भी यहां करंट से ही गाय की मौत हुई थी। स्थानीय लोगों ने जताया रोष हादसे के बाद इलाके के लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। क्षेत्रवासी सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, दीपक कुमार, लालचंद व अमित कुमार ने बताया कि यहां सड़क पर तार बिछाई हुई है। जो एक साइड से दूसरी तरफ बिछाई गई है। इस तार के कारण बारिश के दिनों में पानी भरते ही करंट लगता है। इससे पहले भी यहां इसी तरह करंट लगने से एक गाय की मौत हुई थी। अब दूसरी गाय मरी है। ट्रांसफॉर्मर के पास भी तार खुले पड़े इन लोगों ने कहा कि यहां सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर के पास भी तार खुले पड़े हैं। ट्रांसफॉर्मर के नीचे के बॉक्स तक भी भारी जलभराव होने पर पानी भर जाता है। इसलिए बिजली निगम प्रबंधन को यहां स्थिति में सुधार करना चाहिए। मौके पर कर्मचारी भेजकर जांच करवा रहे हैं: एसडीओबिजली निगम के सिटी एसडीओ रविंद्र कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि अभी सूचना मिली है। मौके पर कर्मचारी भेजकर जांच करवा रहे हैं। सड़क के नीचे से किसी कंज्यूमर की तार हो सकती है। बाकी कोई दिक्कत है, तो समाधान करवाएंगे।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:31 am

रेलवे कर्मचारी से अभद्रता करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड:छतरपुर में प्लेटफॉर्म टिकट मांगने पर बहस; पत्नी को लेने पहुंचा था स्टेशन

छतरपुर में अभद्रता करने और थप्पड़ मारने की धमकी देने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। रेलवे कर्मचारी से बहस का वीडियो सामने आने के बाद यह एक्शन लिया गया है। मामला बुधवार काे हुआ। महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक पुलिसकर्मी और रेलवे अधिकारी के बीच टिकट को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। सामने आए वीडियो में रेलवे के टीटीई संदीप तिवारी और पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी के बीच बहस और अभद्रता करते दिख रहे हैं। दोपहर करीब 11:55 बजे महामना एक्सप्रेस के आगमन के समय हुई। पत्नी को लेने पहुंचा था पुलिसकर्मीपुलिसकर्मी अपनी पत्नी और बेटे को स्टेशन से लेने पहुंचा था। इस दौरान टीटीई ने उससे प्लेटफॉर्म टिकट मांगा। इसे लेकर पुलिसकर्मी भड़क गया और बहस शुरू हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी टीटीई से अभद्रता कर रहा है। उसे थप्पड़ मारने की धमकी दे रहा है। जब उसका नाम पूछा गया तो उसने खुद को अभी सिंह राजा बुंदेला बताया। बहस के दौरान पुलिसकर्मी की पत्नी बीच-बचाव करती रही। लेकिन विवाद और बढ़ता गया। वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और पुलिसकर्मी को बाहर ले गए। रेलवे विभाग के कर्मचारी राजकुमार ने बताया कि स्टेशन को बने हुए 10 साल हो चुके हैं। टिकट व्यवस्था स्पष्ट है। रेलवे प्लेटफॉर्म का टिकट महज 10 रुपए का होता है। यह टिकट हर यात्री और आगंतुक के लिए जरूरी है। बिना टिकट पाए जाने पर 260 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। झांसी रेलवे मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच के बाद संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल एसपी विदिता डांगर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी रेलवे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करता दिखाई दे रहा था। उसकी पहचान सिविल लाइन में पदस्थ अविनाश रजक के रूप में हुई है। उसे सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:30 am

LU का 68वां दीक्षांत समारोह 10 सितंबर को:पांच कैटेगिरी के मेडल के लिए नॉमिनेशन का नोटिफिकेशन, आवेदन की अंतिम तारीख 20 अगस्त

लखनऊ विश्वविद्यालय का 68वां दीक्षांत समारोह 10 सितंबर को होगा। समारोह में चांसलर मेडल सहित टॉप 5 कैटेगिरी में मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। इन कैटेगरी में अवॉर्ड के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी लास्ट डेट 20 अगस्त है। दीक्षांत समारोह को लेकर होने वाली तैयारियों को तेज कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी की तरफ से पांच श्रेणियों में चांसलर मेडल, चक्रवर्ती मेडल, वीसी मेडल, काली प्रसाद मेडल और रुचिराम मेडल दिए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं। इसके तहत सभी डीन और HOD को पत्र भी भेज दिए गए हैं। प्रमुख पदकों और पुरस्कारों के लिए सूची मांगी गई है। सूची मिलने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी दावेदारों की जांच करेगी। साथ ही आवेदकों का साक्षात्कार भी होगा। इन पांच मेडल पर रहेगी नजर...

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:29 am

शराब के नशे में टैंकर की तीन वाहनों से टक्कर:कार को ओवरटेक किया तो सामने से आ रहे ट्रेक्टर से जा भिड़ा, एक की मौत, दो गंभीर

नेशनल हाइवे संख्या 11 पर देर रात एक टैंकर ने सड़क पर कोहराम मचा दिया। एक के बाद एक चार गाड़ियों को चपेट में लिया। तीन गंभीर घायल हो गए, जिसमें एक ने देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा रात करीब ग्यारह बजे नौरंगदेसर गांव के पास हुआ। नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि नेशनल हाइवे पर पेट्रोल टैंकर जयपुर की तरफ से आ रहा था। तेज स्पीड में आ रहे ये टैंकर सामने से आ रही ब्रेजा कार को टक्कर मारते हुए ओवर टेक किया। इसी दौरान ब्रेजा के पीछे आ रहे ट्रेक्टर को टक्कर मारी। इससे कार में सवार लोगों तो ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन ट्रेक्टर पूरी तरह तहस-नहस हो गया। इसी ट्रेक्टर पर सवार तीन लोगों को गंभीर चोट लगी। जिसमें एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा यहीं नहीं थमा, टैंकर ने ट्रेक्टर के पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर को भी चपेट में ले लिया। एएसआई कवेंद्र कुमार ने बताया कि टैंकर चालक शराब के नशे में था। ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ा और सामने से आ रहे ट्रेक्टर को आमने-सामने टक्कर मार दी। बिजली कर्मचारियों का था ट्रेक्टर ये ट्रेक्टर बिजली का काम करने वाले कर्मचारियों का था। वो ही कहीं काम करके वापस लौट रहे थे। रास्ते में ये हादसा हो गया। इसमें सवार दिलीप (23) निवासी बिग्गा रामसर की मौत हो गई। वो बिजली विभाग में काम करने वाली एक प्राइवेट फर्म में काम कर रहा था। इसके अलावा नत्थूराम निवासी बिग्गा रामसर और संजय निवासी नोहर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन तीनों को ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां नत्थूराम और संजय का इलाज चल रहा है, जबकि दिलीप ने देर रात दम तोड़ दिया। शराब के नशे में था टैंकर चालक एएसआई कवेंद्र कुमार ने बताया कि टैंकर चालक शराब के नशे में था। इसी कारण टैंकर की स्पीड बहुत ज्यादा तेज थी। पहले ओवर टेक करते हुए ब्रेजा को टक्कर मारी और बाद में ट्रेक्टर को सामने से मारी। इसी कारण ट्रेक्टर सवारों के ज्यादा चोट आई। इसी दौरान रास्ते से गुजर रही स्विफ्ट को भी टक्कर लगी। हालांकि ब्रेजा और स्विफ्ट कार को नुकसान हुआ है लेकिन दोनों की सवारियां सुरक्षित है। पुलिस पहुंची मौके पर घटना की जानकारी राहगीरों ने ही पुलिस काे दी। इसके बाद थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही वाहनों को रास्ते से हटाया गया, ताकि नेशनल हाई वे पर रास्ता बाधित नहीं हो।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:27 am

संभल की SC-ST एक्ट कोर्ट से दोषी को सजा:दो साल छह माह की कैद और 2000 रुपये जुर्माना, जाति सूचक शब्दों का किया था प्रयोग

संभल में एससीएसटी एक्ट न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव उधरनपुर खागी में वर्ष 2022 के मारपीट के मामले में दोषी अरविंद को सजा दी गई है। न्यायालय ने दोषी को दो वर्ष छह माह के कारावास और 2000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। मामले की सुनवाई एडीजे एससीएसटी एक्ट के न्यायालय में हुई थी। गांव उधरनपुर खागी के रहने वाले ब्रजपाल ने थाना रजपुरा पुलिस को तहरीर दी थी। ब्रजपाल जाति से जाटव हैं। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई 2022 को साढ़े सात बजे वह मंडी कस्बा बाजार गवां में थे। उसी समय गांव का ही अरविंद बाजार में उन्हें मिला। अरविंद ने दबंगई दिखाते हुए शराब पीने के लिए पैसे छीनने की कोशिश की। ब्रजपाल ने जब विरोध किया तो अरविंद ने उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट से ब्रजपाल के दायें हाथ में चोट आई। ब्रजपाल की चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग बचाने आए। तब आरोपी अरविंद ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अरविंद के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के बाद पुलिस ने न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल कर दिया। मुकदमे की सुनवाई एडीजे स्पेशल जज एससीएसटी एक्ट रागिनी के न्यायालय में हुई। न्यायालय ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अरविंद को दोषी पाया और उसे सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:26 am

गोंडा में कॉम्प्लेक्स बाहर खड़ा ई-रिक्शा चोरी का VIDEO:पुलिस ने केस दर्ज कर ई-रिक्शा किया बरामद, आरोपी की तलाश में जुटी

गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा शिवदयालगंज में एक कॉम्प्लेक्स के बाहर से ई-रिक्शा चोरी का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक अज्ञात युवक कल सुबह लगभग 4 बजे परिसर के बाहर खड़े ई-रिक्शा को धक्का देकर ले जाता है। फिर उसे स्टार्ट कर मौके से फरार हो जाता है। ई-रिक्शा के मालिक शमशेर सिंह धानेपुर थाना क्षेत्र के ठाकुर गांव गणेश पुर ग्रंट के निवासी हैं। वे कटरा शिवदयालगंज में किराए पर रहकर ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवनयापन करते हैं। उन्होंने इस संबंध में नवाबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सरयूघाट चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि शमशेर सिंह का ई-रिक्शा कल सुबह कॉम्प्लेक्स के बाहर से चोरी हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अयोध्या-लोलपुर मार्ग पर गंगाजली रसोई के पास से चोरी हुए ई-रिक्शा को बरामद कर लिया है। बरामद ई-रिक्शा को वाहन मालिक शमशेर सिंह को सौंप दिया गया है। अब पुलिस उस अज्ञात चोर की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा साफ दिख रहा है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है। साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठा रही है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:25 am

सहारनपुर में महिला को तीन तलाक देने का आरोप:पीड़िता बोली-ससुर खुद को बताता है तांत्रिक, शारीरिक संबंध बनाने का बनाता था दबाव, FIR दर्ज

सहारनपुर में एक महिला ने दहेज और यौन उत्पीड़न, मारपीट के अलावा तीन तलाक का आरोप ससुरालियों पर लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालिये उसको परेशान करते रहते थे। ससुर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते थे। आरोप है कि चार बेटियों के होने पर लगातार ताने देते हैं। पीड़िता ने महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना मंडी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने महिला थाना में तहरीर देकर अपने ससुरालियों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी शादी 12 मई 2015 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के एक माह बाद उसकी मां ने उसे दहेज में तीन तोला सोने के जेवर, 100 ग्राम चांदी, कीमती कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान दिए थे। बावजूद इसके, पति और ससुर इकबाल सहित अन्य ससुरालीजन दहेज से असंतुष्ट थे और पीड़िता को दो लाख रुपए नगद व बुलेट बाइक लाने का दबाव बना रहे थे। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति चांद व ससुर इकबाल ने चार बेटियों के जन्म पर ताने दिए और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका ससुर इकबाल, जो खुद को तांत्रिक बताता है, उससे बार-बार शारीरिक संबंध बनाने की मांग करता था और कहता था कि तू मुझसे लड़का पैदा करवा ले। अफशा ने आगे बताया कि उसका पति चांद अन्य महिलाओं से अवैध संबंध रखता है और अश्लील वीडियो दिखाकर मानसिक प्रताड़ना करता है। इतना ही नहीं, उसने आरोप लगाया कि पति और ससुर पहले एक मदरसे में पढ़ाते थे, जहां एक लड़के के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते पकड़े गए थे, जिससे उन्हें मदरसे से निकाल दिया गया। पीड़िता ने बताया कि 18 जून 2025 को दोपहर 2 बजे के करीब जब वो घर पर अकेली थी, तभी ससुर उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर पति आया, लेकिन उसने उल्टा पीड़िता को ही धमकाया और कहा तू लडकियां ही पैदा करती है, दहेज भी नहीं लाई, अब तूझे तलाक देता हूं। इसके बाद पति चांद ने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर एक ही बार में तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद ससुराल के सभी विपक्षियों ने मिलकर पीड़िता के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, बाल पकड़कर गिराया, कपड़े फाड़ दिए, गहने और आईडी छीन लिए। महिला का आरोप है कि बबलू और शाहिद ने उसे अर्धनग्न कर दिया और बबली, शाजिया, अंजुम और शबनम ने मिलकर गला दबाने की कोशिश की। पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:25 am

युवती को फोटो-वीडियो से किया ब्लैकमेल:पीड़िता की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई, अपलोड की फ़ोटो, लाखों रुपए मांगे

अजमेर में एक युवती को उसके फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मध्यप्रदेश के रहने वाले एक युवक पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर फोटो को अपलोड करने और रुपयों की डिमांड करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलवर गेट थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि पीड़िता की ओर से थाने पर शिकायत दी गई है। जिसने शिकायत देकर बताया कि मध्यप्रदेश के युवक से उसकी जान पहचान हुई थी। आरोपी ने उसे विश्वास में लेकर उसके फोटो और वीडियो का दुरुपयोग करने की नीयत से अपने मोबाइल में कुछ फोटो भी कैद कर लिए और वीडियो भी बना लिए थे। उसे इसकी जानकारी नहीं थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके परिवार वालों को फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने के साथ ही उसे जबरदस्ती शादी करने के लिए दबाव बना रहा है। उसके फोटो को अपने स्टेटस पर लगाकर उसकी छवि को धूमिल की जा रहा है। जिससे वह और उसका परिवार परेशान है। आरोपी के द्वारा उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी भी बना कर फोटो को अपलोड कर दिया। ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की डिमांड की जा रही है। अलवर गेट थाना पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:19 am

15 दिन में 1 लाख लोगों तक पहुंचा संदेश:विदिशा में 78 हजार ने ली नशामुक्ति की शपथ, नशे से दूरी है जरूरी अभियान का समापन

विदिशा में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए गए 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान का समापन समारोह रवीन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस, समाजसेवी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों ने भागीदारी की। यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रदेश में चलाया गया। विदिशा में यह अभियान पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में संचालित किया गया। समापन कार्यक्रम में नशे के विरुद्ध संदेश पर आधारित वीडियो क्लिप का लोकार्पण किया गया। इसमें अभिनय के माध्यम से नशे के विरुद्ध संदेश प्रस्तुत किया गया। विदिशा पुलिस द्वारा 15 दिवसीय अभियान की झलकियां भी दिखाई गईं। इस अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। पुलिस द्वारा आयोजित सोशल मीडिया प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई। प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपए का था। अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और नागरिकों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के सदस्यों को प्रथम पहचान-पत्र वितरित किए गए। पुलिस पंचायत कोर कमेटी के सदस्यों को भी परिचय पत्र प्रदान किए गए। निबंध, स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए गए। अन्य 25 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक अभय सिंह ने कहा कि यह अभियान केवल पुलिस की पहल नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक चेतना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विदिशा ने जनसहभागिता से इसे एक प्रेरणादायी जन आंदोलन में बदल दिया है। विदिशा ने पूरे प्रदेश को नशा मुक्ति के आंदोलन की प्रेरणा दी है। इस अभियान के तहत जिले में 350 जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक लाख से अधिक लोगों तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाया गया और 78 हजार लोगों ने नशा न करने की शपथ ली।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:17 am

सुलतानपुर में गो तस्करों से पुलिस मुठभेड़:तीन तस्कर गिरफ्तार, दो को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में गुरुवार की रात कादीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने गो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मुड़िला बाजार से कादीपुर की ओर जा रहे गो तस्करों की मझगवां गांव के पास भोर में लगभग 4 बजे घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाही की, जिसमें दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। घायलों में मुजफ्फरनगर निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद नावेद पुत्र सलीम को दाहिने पैर में और 25 वर्षीय साहिल पुत्र अब्दुल करीम को बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने तीसरे तस्कर सुशील उपाध्याय (22) पुत्र राजनारायण को भी गिरफ्तार किया। सुशील बीरीहाजीपुर, थाना कादीपुर, सुलतानपुर का रहने वाला है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:15 am

साफ्टवेयर की गड़बड़ी, पब्लिक परेशान:जलकल विभाग की तरफ से वाटर टैक्स जमा करने के बाद भी भेजा जा रहा बिल

प्रयागराज नगर निगम के जलकर विभाग की तरफ से हो रही गड़बड़ी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हालत यह है कि वाटर टैक्स जमा करने के बाद भी लोगों के यहां लगातार वाटर टैक्स का बिल पहुंच रहा है। जिससे उनकी मुसीबत बढ़ जा रही है। ऐसे में लोगों को अपना जरूरी काम छोड़कर जलकर कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जहां पर उनका घंटों समय खराब हो रहा है। हजारों का बकाया, लाखों पहुंच रहे बिलजहां एक तरफ जलकर की तरफ से टैक्स जमा करने के बाद भी बिल भेजा जा रहा है। वहीं ऐसे मामले भी जलकर कार्यालय में पहुंच रहे हैं, जिनका कुछ हजार रुपये ही कर के बकाया है, लेकिन विभाग की तरफ से कई सालों का बिल जोड़कर लाखों में टैक्स भेज दिया जा रहा है। ऐसे मामलों में लोगों को अपना बिल का सही प्रकार से भुगतान करने के लिए उसे सही कराने में कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ रहा है। मुट्‌ठीगंज के रहने वाले विजय सक्सेना का वास्तविक बिल 13 हजार रुपये था। जबकि विभाग की तरफ से उनको ढाई लाख का बिल भेज दिया गया। यह देखकर उनके होश उड़ गए। जलकर कार्यालय जाकर उन्होंने किसी प्रकार उसे सही कराया। क्या कहते हैं जिम्मेदारइस प्रकार के मामलों को लेकर जलकर के महाप्रबंधक कुमार गौरव का कहना है कि दोबारा टैक्स का बिल भेजे जाने में सबसे बड़ी गड़बड़ी साफ्टवेयर की आ रही है। इसके कारण नया बिल जनरेट हो जा रहा है। इसको ठीक कराया जाएगा। जिन लोगों बिल का पहले से भुगतान हो गया है। अगर उनके पास दोबारा टैक्स का बिल पहुंच रहा है, तो वह कार्यालय आकर उसे सही करा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:14 am

बरेली में मॉब लिंचिंग, युवक को चोर समझकर पीटा:ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 4 अरेस्ट; बरेली में ड्रोन चोर की अफवाह

बरेली में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है, जहां एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर बेरहमी से पीटा। युवक को तब तक पीटा गया, जब तक उसकी सांसें बंद नहीं हो गईं। गांव के प्रहरी मुकेश ने थाने पर पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही हमलावर भाग गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। चोर के शक में युवक को मार डाला दरअसल, बरेली में इन दिनों ड्रोन चोर की अफवाह फैली हुई है। लोग डरे-सहमे हुए हैं और दहशत इस कदर है कि रातभर जाग रहे हैं। लोग हाथों में लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर लेकर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। ऐसे में अगर लोगों को कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो लोग उसे चोर समझकर पीटने लगते हैं। बरेली में मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। भोजीपुरा के मेमोर गांव में भी ऐसा ही हुआ। वहां ग्रामीण खेत में मृत गोवंश का अंतिम संस्कार करने गए थे, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की और फिर उसे ई-रिक्शा में बैठाकर गांव ले आए, जहां लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रहरी ने दी पुलिस को सूचना एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना भोजीपुरा के ग्राम मेमोर में ग्राम प्रहरी मुकेश ने थाने फोन करके बताया कि गांव के कुछ लोग एक युवक को ई-रिक्शा से लाए हैं और गांव में बेरहमी से पीट रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही ग्रामीण युवक को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने फौरन घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसे इतना पीटा कि वह मरणासन्न हालत में मिला। पुलिस ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती ग्राम प्रहरी मुकेश की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 31 जुलाई को सुबह करीब 8:30 बजे थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम मेमोर निवासी निर्दोष पुत्र पप्पू मौर्य आदि चार लोग अपने मृत बछड़े का अंतिम संस्कार करने जंगल में गए थे। वहीं सोनू पाल पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी मेमोर थाना भोजीपुरा अपने खेत में गन्ने की पत्तियां छील रहा था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया। सभी ने उसे पकड़कर नाम-पता पूछा, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई, जिससे उसके माथे पर मामूली चोट आई। सूचना मिलते ही भोजीपुरा पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। भोजीपुरा थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में थाना भोजीपुरा पर धारा 115(2)/352/126(2)/110/140(1) BNS के तहत निर्दोष पुत्र पप्पू मौर्य उम्र 20 वर्ष, लालता प्रसाद पुत्र नोनीराम मौर्य उम्र 32 वर्ष, धर्मेंद्र पुत्र कुंवरसैन मौर्य उम्र 32 वर्ष, विकास पुत्र पूरनलाल कश्यप उम्र 22 वर्ष, निवासीगण ग्राम मेमोर थाना भोजीपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक की शिनाख्त का प्रयास जारी अज्ञात व्यक्ति की जिला अस्पताल में गुरुवार शाम मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक की उम्र करीब 55 वर्ष है और अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है। इस मामले में संलिप्त अभियुक्तों - निर्दोष, विकास, चरण सिंह और हरप्रसाद, निवासीगण ग्राम मेमोर थाना भोजीपुरा - को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लोगो को कर रही है जागरूक ड्रोन चोर की अफवाह पर पुलिस गाँव-गाँव और मौहल्ले-मोहल्ले जाकर लोगो को जागरूक कर रही है। लोगो को बताया जा रहा है कि अभी तक ड्रोन से चोरी की एक भी पुष्टि नहीं हुई है। ड्रोन के नाम पर कई जगह खिलौने जरूर मिले है, जिनसे लोगो में दहशत है। DIG ने भी की लोगो से अपील इन अफवाहों को देखते हुए बरेली रेंज के DIG अजय कुमार साहनी ने चारों जिलों - बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के लोगों से सोशल मीडिया के जरिए खुली अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी संदिग्ध उड़ती वस्तु का कोई प्रमाण नहीं मिला है। DIG साहनी ने कहा- विगत कुछ समय से ड्रोन जैसी उड़ती हुई संदिग्ध वस्तु दिखने की अफवाहें सोशल मीडिया और मौखिक माध्यमों से फैलाई जा रही हैं। अब तक इनका कोई भी सत्यापित प्रमाण पुलिस को नहीं मिला है। ऐसे में लोगों से अपील है कि बिना पुष्टि कोई सूचना सोशल मीडिया पर शेयर न करें। अफवाहों से दूर रहें। ये शांति व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश भी हो सकती है। जो कोई भी सोशल मीडिया पर भ्रामक या झूठी जानकारी फैलाएगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखने पर तुरंत 112 या नजदीकी थाने को सूचित करें। बरेली रेंज की पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सभी थानों को लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। ताकि लोग इन अफवाहों से भ्रमित न हों। ग्राम समितियों और डिजिटल वालंटियरों से अपील की गई है कि वे भी इस अफवाह के खंडन में प्रशासन का सहयोग करें।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:13 am

सुसाइड नोट से सुलझेगी वीरेंद्र के मौत की गुत्थी:ग्राइंडर मशीन से कटा है गला; हत्या व आत्महतया के बीच उलझी है पुलिस

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में वीरेंद्र प्रजापति (40) पुत्र स्व. ताराचंद प्रजापति की मौत की गुत्थी सुसाइड नोट से खुलेगी। जहां उनकी लाश पड़ी थी, उसी जगह सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शुरू में आत्महत्या के रूप में ही इस केस को देखा लेकिन आसपास के लोगों के आरोप के बाद हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है। वीरेंद्र के भाईयों ने सुसाइड नोट पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि वीरेंद्र का हाथ हिलता था, सुसाइड नोट किसी और का लिखा है। पुलिस अब हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से इसकी जांच करा रही है।वीरेंद्र की मौत ग्राइंडर मशीन से गला कटने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को ही वीरेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कटने से मौत की बात आयी है। इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिंक टीम ने भी जांच की है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि उस जगह रात में किसी और के आने के निशान हैं या नहीं। सुसाइड नोट यदि किसी और का लिखा होगा तो हत्या का शक गहरा होगा और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा सकती है। लेकिन यदि सुसाइड नोट वीरेंद्र का लिखा होगा तो इस दिशा में पुलिस को कुछ ठोस नहीं मिलने वाला। पत्नी पर लगा रहे हत्या का आरोपवीरेंद्र प्रजापति के भाई राजेंद्र प्रजापति, चचेरे भाई अनीस वीरेंद्र की पत्नी लक्ष्मी पर हत्या करने या करवाने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि इसके पीछे वे कोई ठोस वजह नहीं बता पा रहे हैं। उनका कहना है कि पहले से दोनों में झगड़ा चलता था। लगभग 1 साल से वीरेंद्र के लिए लक्ष्मी खाना भी नहीं बनाती थी। लक्ष्मी का किसी और के साथ नजदीकी होने का आरोप भी लगाया जा रहा है। हालांकि इन सब आरोपों को लक्ष्मी ने खारिज किया है। उसका कहना है कि हमारे बीच अनबन थी, यह सही है। लेकिन अब सबकुछ ठीक था। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने से वीरेंद्र थोड़ा परेशान थे। वे खाना खाकर बाहर चले जाते थे। बोलत थे कि उन्हें वहीं अच्छा लगता है। उनके दोस्त वहां रहते हैं। वह अपनी मर्जी से बाहर सोते थे।पत्नी चलाती है कास्मेटिक की दुकानवीरेंद्र की पत्नी कास्मेटिक की दुकान चलाती हैं। जबकि वीरेंद्र ने पहले मोबाइल की दुकान खोल रखी थी बाद में इलेक्ट्रिक से जुड़ा काम करने लगा था। 2 साल पहले तक दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ करता था। पुलिस के पास भी उनके बीच का झगड़ा पहुंचा था। लेकिन पिछले 2 साल से एक बार भी वे पुलिस के पास नहीं आए थे। वीरेंद्र और लक्ष्मी की 10 वर्षीय बेटी नव्या ने कहा कि इसमें उसकी मां नहीं शामिल हैं। मम्मी-पापा के बीच झगड़ा कभी-कभी होता था।पुलिस तलाश रही इन सवालों के जवाब- जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है, उसे क्या वीरेंद्र ने ही लिखा है या किसी और ने लिखकर वहां रख दिया?- वीरेंद्र के कमरे में संघर्ष के सबूत नहीं मिले हैं। यदि हत्या हुई है तो क्या वीरेंद्र को पहले बेहोश किया गया?- जिस जगह वीरेंद्र की लाश मिली, वहां चारो ओर खून पसरा है। वहां कोई तीसरा व्यक्ति आया था या नहीं?- वीरेंद्र की पत्नी के जिससे नजदीकी होने की बात कही जा रही है, उसका लोकेशन उस रात क्या था?- किसी के होश में रहते हुए ग्राइंडर मशीन से कोई सीधे गले पर वार करेगा तो शरीर के अन्य हिस्सों पर भी उससे घाव होंगे जबकि वीरेंद्र के मामले में कहीं और कोई घाव नहीं था।कुछ सेकेंड में ही कट गया होगा गलायदि सुसाइड नोट किसी और का लिखा नहीं हुआ तो आत्महत्या की बात को बल मिलेगा। ग्राइंडर मशीन से दीवाल को काटा जाता है। उसकी ब्लेड की गति इतनी तेज होती है कि छूते ही गर्दन कुछ सेकेंडों में कट गई होगी। अपने हाथ से भी कोई व्यक्ति यह काम कर सकता है। जबकि चाकू या किसी अन्य धारदार हथियार से अपना गला काटना आसान नहीं। यदि ग्राइंडर मशीन के अलावा किसी अन्य हथियार का उपयोग हुआ होता तो भी हत्या की आशंका को बल मिलता। जानिए क्या कहती है पुलिसएसपी नाथ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि पुलिस को सुसाइड की सूचना मिली थी। मौके की जांच की गई है। आसपास के लोगों से बातचीत भी हुई है। वहां लोग हत्या का आरोप भी लगा रहे हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। सभी आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:11 am

चिमनी जलाकर सो रहे युवक का ड्रम पर मिला शव:शहडोल के जमुनी गांव में हुई घटना; धुंआ देखकर बचाने दौड़े थे परिजन

शहडोल के पपौंध थाना क्षेत्र के जमुनी गांव में एक युवक की मौत हो गई। 27 वर्षीय रामदास कोल खेत में बने घर में चिमनी जलाकर सो रहा था। इसी दौरान कमरे में आग लग गई और वह उसकी चपेट में आ गया। कमरे से उठते धुएं को देखकर परिजन मौके पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक का शव कमरे के अंदर रखे एक ड्रम के ऊपर मिला। ड्रम के नीचे जला हुआ कंबल भी मौजूद था। परिजनों ने बताया है कि घर में बिजली कनेक्शन नहीं था। रामदास रोशनी के लिए चिमनी जलाता था। संभवतः इसी से कमरे में आग लग गई। परिवार के अन्य सदस्य पास के दूसरे घर में थे। जब उन्हें धुएं की जानकारी मिली तब तक काफी देर हो चुकी थी। टीआई बोले- ग्रामीणों के बयान दर्ज कर रहे हैं थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस भी मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:09 am

कोर्ट और फील्ड का जिम्मा अलग-अलग तहसीलदारों को सौंपा:खंडवा में नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के 2700 केस पेंडिंग; राहत मिलेगी

खंडवा कलेक्टर ने जिले में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। लॉ एंड ऑर्डर और फील्ड में ज्यादा वक्त देने से तहसीलदार अपनी कोर्ट को समय नहीं दे पाते है। ऐसे में जमीनों से जुड़े कई प्रकरण काफी समय से पेंडिंग है। 2700 से ज्यादा केस तो नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन से जुड़े है। अब पेंडेंसी निपटाने के लिए मजिस्ट्रेट और फील्ड का जिम्मा अलग-अलग तहसीलदारों को सौंप दिया है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने खंडवा तहसीलदार महेश सोलंकी से न्यायिक कार्य वापस लेकर फील्ड की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह अन्य तहसीलों में जिम्मेदारी दी गई है। जिले में नामांतरण के 2200 प्रकरण, बंटवारा के 350 और सीमांकन के 200 प्रकरण लंबित हैं। स्थापना शाखा की प्रभारी ज्वाइंट कलेक्टर अंशु जावला ने बताया कि शासन के आदेश पर इस तरह की व्यवस्था बनाई गई है। इससे तहसीलों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी। राजस्व कोर्ट में पक्षकारों को समय से न्याय मिल सकेगा। इन तहसीलदारों को मजिस्ट्रेट के काम सौंपे खंडवा शहर में नायब तहसीलदार परवीन अंसारी, खंडवा ग्रामीण में प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख विजय महाजन, छैगांवमाखन में नायब तहसीलदार महादेव राठौर, हरसूद में प्रभारी तहसीलदार संगीता महतो, किल्लौद में नायब तहसीलदार धनजी गरवाल, खालवा में प्रभारी तहसीलदार राजेश कोचले को राजस्व कोर्ट का जिम्मा दिया है। इसी तरह पंधाना में तहसीलदार दिवाकार सुल्या, पुनासा में तहसीलदार दर्शनी सिंह, नायब तहसीलदार नरेंद्र मुवेल, नायब तहसीलदार गजानंद चौहान, मूंदी में तहसीलदार वंदना चौहान राजस्व कोर्ट का काम संभालेंगी। फील्ड और अन्य कामों के लिए इनकी नियुक्ति खंडवा शहर में प्रभारी तहसीलदार महेश सोलंकी, नायब तहसीलदार दीपाली तिरोले, प्रभारी सहायक भू-अधीक्षक कैलाश सिसोदिया, खंडवा ग्रामीण में प्रभारी नायब तहसीलदार रेमसिंह बघेल, सहायक भू-अधीक्षक ठाकुर प्रसाद दोहरे, छैगांव माखन में नायब तहसीलदार शीतल रंधावा, हरसूद और किल्लौद में प्रभारी नायब तहसीलदार सुरेश बामनिया, खालवा में प्रभारी नायब तहसीलदार विनोद यादव को फील्ड की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह पंधाना में नायब तहसीलदार रमेशचंद्र चौहान, नायब तहसीलदार वैशाली बघेल, उदयसिंह मंडलोई, दर्शिका मोयदे और मूंदी में नायब तहसलदार अरविंद पाराशर फील्ड का काम देखेंगे।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:09 am

फर्जी दस्तावेजों से HTET दिलाने का गिरोह पकड़ा:हिसार में 5 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व पीटीआई टीचर 3 लाख रुपए में करता था सेटिंग

हरियाणा के हिसार में CIA स्टाफ ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा किया है। CIA ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से परीक्षा दिलाने वाले गिरोह का परीक्षा में बैठने से पहले ही भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के सरगना सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गांव बिठमड़ा (हिसार) निवासी पूर्व पीटीआई टीचर रामफल, सिकंदर व गोपाल, गांव दौलतपुर निवासी कलीराम, कुरुक्षेत्र के दिवाना गांव निवासी सुखबीर शामिल हैं। पुलिस ने सिकंदर के पास से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है, जिसमें उसका नाम 'सिकंदर' जबकि फोटो 'सुखबीर' का लगा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये फर्जी परीक्षार्थी मॉडल संस्कृति स्कूल में HTET की परीक्षा देने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया। हिसार के सदर थाना पुलिस ने सीआईए स्टाफ के पीएसआई अमित और एसआई अमरजीत की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अपनी जगह दूसरों से पेपर दिलवाना चाहते थे पुलिस की एक टीम ने तलवंडी राणा के पास से सिकंदर और सुखबीर को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरी टीम ने कलीराम और गोपाल को दबोचा। पूछताछ में कलीराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी कृष्णा की परीक्षा किसी दूसरी महिला से दिलवाना चाहता था। वहीं गोपाल ने स्वीकार किया कि उसकी जगह दनोदा निवासी दीपक को परीक्षा में बैठाया जाना था। इसके लिए दीपक की फोटो को प्रवेश पत्र पर चिपका कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे। अन्य वांछित आरोपियों में परीक्षार्थी जींद निवासी दीपक व परीक्षार्थी गांव सैंथली की महिला शामिल है। सभी आरोपियों को अदालत 5 दिन के रिमांड पर हैं। परीक्षा दिलवाने के नाम पर 3 लाख रुपए लेता है सीआईए की प्रारंभिक जांच के अनुसार बिठमड़ा निवासी रामफल फर्जी परीक्षार्थी (पेपर सोल्वर ) मुहैया करवाता है। परीक्षा दिलवाने के बाद परीक्षार्थियों से करीब 3 लाख रुपए लेता है। जिनमें से एक लाख रुपए परीक्षार्थी को देता है। रामफल के खिलाफ पहले भी हिसार सहित अन्य जिलों में केस दर्ज हैं। आरोपी रामफल पूर्व में पीटीआई टीचर था जिसे निकाल दिया गया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:07 am

मथुरा कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा:2 हत्या और एक बलात्कार के मामले में आया कोर्ट का फैसला,3 आरोपियों को हुई आजीवन कारावास की सजा

मथुरा कोर्ट ने 3 अलग अलग मामलों में आरोपियों को आजीवन कारावास और अर्थ दंड की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 2 हत्या और एक नाबालिग से दुराचार के मामले में यह सजा सुनाई। पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को जिला जज की अदालत ने तो नाबालिग से रेप करने के आरोपी को ADJ पोक्सो 2 कोर्ट ने सजा सुनाई। पत्नी के हत्यारे पर आजीवन कारावास और 11 हजार का लगाया अर्थ दंड थाना बलदेव क्षेत्र के अवैरनी गांव में मामूली विवाद के चलते गांव के रहने वाले जंगलिया ने अपनी पत्नी निहाल देवी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। जंगलिया ने कुल्हाड़ी से निहाल देवी के चेहरे,गर्दन और छाती पर वार किए थे। मां की आवाज सुनकर बेटा आकाश बचाने आया तो उस पर भी जंगलिया ने वार किए। बेटे को धक्का देकर भागा आरोपी चीख पुकार सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा जंगलिया का बड़ा बेटा राजू मौके पर पहुंचा तो देखा पिता के हाथ में कुल्हाड़ी है और सामने मां और भाई खून से लथपथ पड़े हैं। यह देखते ही राजू ने जंगलिया को पकड़ने का प्रयास किया तो वह धक्का देकर भाग गया। पुलिस ने बेटे राजू की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया था। 11 लोगों की हुई गवाही पत्नी निहाल की हत्या और बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में फरार आरोपी जंगलिया को पुलिस ने कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया। जंगलिया की निशानदेही पर उससे कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। इसके बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई। जिसके बाद 11 लोगों की गवाही हुई। इस मामले में न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अदालत ने जंगलिया को बुधवार को आरोपी सिद्ध कर दिया। जिसके बाद गुरुवार देर शाम उसे आजीवन कारावास और 11 हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुना दी। पड़ोसी के बेटे की हत्या में आरोपी महिला को आजीवन कारावास एक और हत्या के मामले में कोर्ट ने एक महिला को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास और 50 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। 16 अक्टूबर 2020 को आरपी महिला ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला के बेटे की हत्या कर दी थी। इस मामले में वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद ADJ -FTC 1 सुशील कुमार की अदालत ने आरोपी महिला को दोषी माना और उसे आजीवन कारावास और 50 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। नाबालिग से किया था रेप गुरुवार की शाम मथुरा कोर्ट ने नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास और 50 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। कोर्ट ने यह फैसला 3 जून 2021 को थाना मगोर्रा में नाबालिग के साथ दुराचार को लेकर दर्ज हुए मामले में दिया। थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव पाली डूंगरा निवासी वीरेंद्र उर्फ टीटू ने एक नाबालिग लड़की को अपने नोहरे में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया था।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:07 am

पाली में सड़क हादसे में युवक की मौत:अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान टूटा दम

पाली में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 33 साल के बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। उसकी मौत की खबर सून परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।दरअसल उदयपुर जिले के बोथिया मांडला निवासी 33 साल का दिनेश पुत्र रेशिया राम गुरुवार शाम को खेत से लौट रहा था। इस दौरान नादरा के पास उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी। इलाज के लिए सिरोही हॉस्पिटल उसे ले गए। हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया। रात करीब 11 बजे उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाई है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:06 am

धर्मांतरण केस में छांगुर की रिमांड आज खत्म:दुबई कनेक्शन समेत कई सवालों पर चुप्पी, अब नवीन रोहरा से पूछताछ की तैयारी

अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की प्रवर्तन निदेशालय (ED) हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही है। बीते पांच दिनों से ईडी की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही थी, लेकिन छांगुर ने कई अहम सवालों पर चुप्पी साध रखी है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, रिमांड के चौथे दिन जब उससे दुबई यात्राओं, विदेशी फंडिंग और नीतू उर्फ नसरीन के साथ उसके संबंधों को लेकर सवाल किए गए तो उसने गोलमोल जवाब देकर बात टालने की कोशिश की।आज शुक्रवार को रिमांड समाप्त होने के बाद ईडी छांगुर को कोर्ट में पेश कर सकती है, वहीं नवीन की रिमांड को लेकर कोर्ट से अनुमति मिलने की संभावना है। पाकिस्तान से फंडिंग की भी जांच छांगुर ने पूछताछ में कबूला है कि उसकी संस्था को पाकिस्तान समेत कई विदेशी स्रोतों से आर्थिक मदद मिली थी। हालांकि उसने यह भी दावा किया कि यह मदद गरीबों की सेवा और धर्म प्रचार के लिए थी। उसने अपनी दुबई यात्राओं का जिक्र करते हुए बताया कि टिकट और अन्य इंतजाम उसके सहयोगियों ने किए थे।छांगुर ने यह भी कहा कि नीतू को उसने धर्मांतरण के लिए प्रशिक्षित किया था और वह उसी काम को आगे बढ़ा रही थी। ईडी के सवाल पर कि उसके नाम पर संपत्ति क्यों खरीदी गई, छांगुर ने सफाई दी कि वह उस पर भरोसा करता था और नीतू काम में सहयोगी थी। नवीन बोहरा से पूछताछ की तैयारी ईडी के अनुसार, दुबई में छांगुर की कई संपत्तियों का ब्यौरा भी तैयार कर लिया गया है, जिनमें से अधिकतर का पता पहले ही एटीएस लगा चुकी थी। गुरुवार को भी ईडी के तीन अधिकारियों ने उससे कई घंटे तक पूछताछ की।अब ईडी की अगली कार्रवाई नवीन रोहरा पर केंद्रित है, जो छांगुर का करीबी बताया जा रहा है। ईडी ने नवीन को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। सूत्रों का दावा है कि नवीन को छांगुर की छिपी हुई संपत्तियों की पूरी जानकारी है और वह कई राज खोल सकता है। अब तक 7 लोग हो चुके है गिरफ्तार इस केस में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें छांगुर, नीतू, नवीन और छांगुर का बेटा महबूब शामिल हैं। नीतू ने भी एटीएस के सामने चुप्पी साध रखी थी, इसलिए अब ईडी नवीन से विस्तार से पूछताछ करना चाहती है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:03 am

कोटा में बादल छाए:बैराज के 3 व नवनेरा बांध के 9 गेट खुले, सीजन में अबतक 889.8 एमएम बारिश दर्ज

कोटा में आज आसमान साफ है। हल्की धूप खिली हुई है। मौसम विभाग ने अगले चार पांच दिन बारिश की संभावना जताई है। क्षेत्र में हुई बारिश से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3 डिग्री का अंतर रह गया है। गुरुवार को अधिकतम 27.9 व न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बीते 24 घंटे में 5 एमएम बारिश हुई। जिले में सीजन अबतक 889.8 एमएम बारिश दर्ज हुई है। बैराज के 3 गेट खोलकर पानी की निकासी कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से बांधो में पानी की अच्छी आवक हो रही है। इसके चलते कोटा बैराज के सुबह 7 बजे 3 गेट चार चार फीट खोले गए है। करीब 11 हजार 817 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। कोटा बैराज की क्षमता 854 फीट है। वर्तमान में जल स्तर 852.50 फीट पहुंच गया। नवनेरा बांध के 9 गेट खोले इधर ERCP के पहले बांध नवनेरा में पानी की अच्छी आवक हो रही है। नवनेरा बांध के सुबह 7 बजे करीब 27 में से 9 गेट खोलकर 66 हजार 584 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बारिश के कारण जिला प्रशासन ने स्कूल में बच्चों के लिए 1 अगस्त तक अवकाश घोषित किया हुआ है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो,इसे देखते हुए कुछ प्राइवेट स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन कक्षा शुरू कर दी।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 9:02 am

भोपाल में आज से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं:सीएनजी पंप पर भी गैस नहीं भरी जाएगी; पहले दिन समझाइश का दौर भी

भोपाल में आज यानी, 1 अगस्त से बिना हेलमेट के टूव्हीलर्स चालकों को न तो पेट्रोल दिया जाएगा और न ही उनकी गाड़ी में सीएनजी गैस भरी जाएगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 30 जुलाई को यह आदेश जारी किया था। पहले दिन समझाइश का दौर भी चलेगा। बता दें कि भोपाल में कुल 192 पेट्रोल पंप है। जहां हर रोज पेट्रोल और डीजल की खपत 21 लाख लीटर है। इनमें से आधी से ज्यादा पेट्रोल की खपत होती है। इन पर अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यानी, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है। सरकार के आदेश के बाद निर्णयदो दिन पहले कलेक्टर सिंह के आदेश में कहा गया है कि इस संबंध में समय-समय पर केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मप्र मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा-129 में स्पष्ट प्रावधान है कि प्रत्येक दो पहिया वाहन सवारी और वाहन चालक अनिवार्य रूप से आईएसआई मार्क हेलमेट (सुरक्षात्मक टोप) पहनेगा। बिना हेलमेट पहने टूव्हीलर्स चलाने से हादसे की संभावना बनी रहती है। हेलमेट से जान काफी हद तक बच सकती है। कलेक्टर ने एकपक्षीय आदेश पारित किया है। इन्हें छूट मिलेगीप्रतिबंध मेडिकल संबंधी मामलों व आकस्मिक स्थिति में लागू नहीं होगा। यह प्रतिबंध अन्य किसी नियम/आदेश के प्रतिबंध के अतिरिक्त होंगे। यह आदेश 1 अगस्त 2025 से लागू होगा और 29 सितंबर-25 तक की अवधि में प्रभावशील रहेगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, संस्था और संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-23 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जा सकेगी। बिना हेलमेट पहनकर आने वालों पर क्या कार्रवाई होगी?पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर पेट्रोल पंप संचालक पर तो कार्रवाई करेगी, लेकिन जो पेट्रोल ले रहा है, उस पर क्या कार्रवाई होगी? सड़क पर पुलिस बिना हेलमेट वाले मोटरसाइकिल चालकों को नहीं पकड़ पा रही है। इस पर भी सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:57 am

16 लाख का पैकेज छोड़ किसान बना युवक:कटनी में ऐसे 500 से ज्यादा ग्रामीण; इनकी मेहनत से ‘स्वीट कॉर्न विलेज’ बना गांव

कटनी में 500 से ज्यादा किसानों ने स्वीट कॉर्न की खेती कर गांव की पहचान बदल दी। तेवरी को ‘स्वीट कॉर्न’ वाले गांव नाम से जाना जाता है। अब 10 से 12 गांवों में 800 हेक्टेयर जमीन पर भुट्‌टे की खेती की जा रही है। यहां का भुट्‌टा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों में सप्लाई किया जाता है। दैनिक भास्कर की स्मार्ट किसान सीरीज में इस बार बात तेवरी के रहने वाले अरविंद कुशवाहा की। MBA पास अरविंद ने कुछ साल पहले 16 लाख के मोटे पैकेज वाली नौकरी छोड़कर पुश्तैनी धंधा खेती को अपना लिया। गांव में अरविंद जैसे कई किसान हैं, जाे स्वीट कॉर्न की खेती कर रहे हैं। तेवरी की जलवायु स्वीट कॉर्न के लिए अच्छी37 साल के अरविंद ने बताया कि कुछ साल पहले तक परंपरागत खेती करते थे। उसमें लागत ज्यादा और मुनाफा कम होता था। इधर, मेरी MBA भी कम्प्लीट हो चली थी। मल्टीनेशनल कंपनी में 16 लाख के पैकेज पर नौकरी भी लग गई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। फिर भी कुछ खालीपन लगता था। नौकरी छोड़कर गांव आ गया। यहां कृषि विशेषज्ञों से जानकारी ली। मार्केट रिसर्च भी किया। हमारे पास कुल 40 एकड़ जमीन है। इसमें से 22 एकड़ में स्वीट कॉर्न की खेती शुरू कर दी। तीन लाख की लागत में करीब 8 लाख रुपए प्रॉफिट हुआ। फसल कटने के बाद 'कार्बी' (मक्के का डंठल) को डेयरी फार्मों में बेचते हैं, जिससे पशु आहार बनता है। इससे दूध उत्पादन में वृद्धि होती है। बाकी समय पर दूसरी चीजें उगाते हैं। अरविंद कहते हैं कि देश का केंद्र बिंदु होने के कारण यहां जलवायु सामान्य है। इस कारण उत्तर भारत और दक्षिण भारत में उगाई जाने वाली फसलों की खेती करना सहज है। यहां की मिट्टी अधिक उपजाऊ है। ढाई लाख रुपए लगाकर 6 लाख का प्रॉफिटतेवरी गांव के रहने वाले 46 साल के मिलन कुमार चक्रवर्ती भी बीए पास हैं। मिलन 17 एकड़ में स्वीट कॉर्न और देसी भुट्टा उगाते हैं। तीन महीने में ढाई लाख की लागत के बाद वह छह लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं। मिलन ने बताया कि अमेरिकन भुट्टे यानी स्वीट कॉर्न की शुरुआत 12 साल पहले की थी। एसडीओ बोले– किसानों को किया था प्रेरितकृषि विभाग के एसडीओ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि स्वीट कॉर्न की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया था। पहली बार तेवरी गांव में उन्होंने ही बीज उपलब्ध कराया था। शुरुआती दौर में इस फसल से ज्यादा मुनाफा तो नहीं हो सका, लेकिन धीरे-धीरे बड़ा मुनाफा होने लगा। यहां के किसानों की तकदीर ही बदल गई। तेवरी गांव में करीब 800 हेक्टेयर (यानी 2000 एकड़) भूमि पर स्वीट कॉर्न और देसी भुट्टे का उत्पादन होता है। वर्तमान में 519 किसान इस खेती से जुड़े हैं। आरके चतुर्वेदी ने बताया कि एक एकड़ में करीब ढाई किलो स्वीट कॉर्न का बीज बोया जाता है। इसमें लगभग 22 हजार पौधों की फसल तैयार होती है। उम्मीद के मुताबिक फसल होने के साथ बाजार भी अच्छा मिला तो एक एकड़ में करीब 70 से 80 हजार रुपए तक का मुनाफा हो जाता है। एक एकड़ में 25 से 30 हजार रुपए खर्च स्वीट कॉर्न की खेती खासतौर पर अप्रैल महीने में की जाती है। एक एकड़ में 25 से 30 हजार रुपए तक की लागत आती है। बीज की बोवनी के तत्काल बाद खेत में पानी दिया जाता है। तीन दिन के बाद दूसरी बार पानी से सिंचाई की जाती है। बीज बोने और दो बार पानी देने के बाद खरपतवार कि सफाई करने के लिए गुड़ाई की जाती है। इसके बाद दोबारा पानी से सिंचाई की जाती है और फिर उसमें खाद्य (डीएपी खाद, यूरिया, जिंक) डाली जाती है। इस बीच एक महीने बाद फसल में यदि इल्ली लग जाती है तो इमामेटिंग, क्लोरोपायरीफास सहित अन्य दवाओं का छिड़काव करना पड़ता है। कटने से पहले तक 7-8 दिन में सिंचाई जरूरीभुट्टे का साइज अच्छा और रंग हरा होने के लिए दो से तीन बार खाद डाली जाती है। फसल कटने से पहले तक हर सात से आठ दिन में पानी से सिंचाई की जाती है। 15 अप्रैल के बाद की फसल साढ़े तीन महीने में तैयार हो जाती है। स्वीट कॉर्न जुलाई महीने के शुरुआत में बाजार में भेज दिया जाएगा। दूसरे प्रदेशों में तेवरी के भुट्टे की डिमांड ज्यादास्वीट कॉर्न की डिमांड मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, यूपी, छत्तीसगढ़ और गुजरात में अधिक है। किसान का कहना है कि स्थानीय मार्केट से अच्छी कीमत दूसरे प्रदेश के व्यापारी देते हैं, इसलिए उन्हें अपनी उपज बिक्री के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है। एक बोरी में 100 भुट्‌टे के मिल जाते हैं 800 रुपएअरविंद ने बताया कि तेवरी के अलावा लिगरी, बिचुआ, देवरी भार, नैंगवा, लखनवारा में भी स्वीट कॉर्न की खेती हो रही है। उनका कहना है कि अगर एक एकड़ में मक्के की खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि एक एकड़ में 120 बोरा भुट्टा निकलता है। एक बोरे में 100 भुट्टे रहते हैं, जो 500 से 800 रुपए के हिसाब से बिक जाता है। बीज लगाने के 15 दिन बाद गुड़ाई करते हैंकिसान अरविंद ने बताया कि खेत की जुताई करवाने के बाद खेत में क्यारी बनाई जाती है। इन क्यारियों में बीज लगा दिए जाते हैं। बीज लगाने के बाद पानी दिया जाता है। आठ दिन बाद फिर पानी देना पड़ता है। 15 दिन के बाद गुड़ाई (फसल के आसपास खरपतवार की सफाई) की जाती है। गुड़ाई के 5 दिन बाद खाद डालते हैं। साथ में फसल की सिंचाई करनी पड़ती है। हर आठ दिन में सिंचाई की जरूरत होती है, इसलिए स्वीट कॉर्न की खेती ऐसे स्थान पर अधिक फायदेमंद है, जहां सिंचाई के साधन बेहतर हो। डायबिटीज कंट्रोल करने में उपयोगी है स्वीट कॉर्नडायबिटीज के पेशेंट के स्वीट कॉर्न बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद विटामिन बी शरीर में प्रोटीन, लिपिड और कार्बोहाइड्रेट मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है। ठंड के मौसम में स्वीट कॉर्न सूप पीने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा, स्वीट कॉर्न में मौजूद फाइबर ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है, जो दिल संबंधी बीमारियों को रोकता है। इसका नियमित सेवन आंख को स्वस्थ रखने, एंटीऑक्सीडेंट, स्वस्थ पाचन तंत्र और याददाश्त को बढ़ाने में मदद करता है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:55 am

रतलाम में ई-केवाईसी कैंप में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई:गुलबालोद पंचायत सचिव अर्जुनसिंह पंवार निलंबित; जिपं सीईओ ने की कार्रवाई

रतलाम जिले के आलोट जनपद की ग्राम पंचायत गुलबालोद के सचिव अर्जुनसिंह पंवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत के सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने की है। ग्राम पंचायत में 23 जुलाई को ई-केवाईसी कैंप का आयोजन था, जिसकी जिम्मेदारी सचिव अर्जुनसिंह पंवार को सौंपी गई थी। लेकिन वह कैंप के दिन ग्राम पंचायत से ही नदारद रहे और फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया। गांव का पंचायत कार्यालय भी बंद मिला। ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, 23 जुलाई को कार्य प्रगति शून्य रही और 24 जुलाई को मात्र 5 ई-केवाईसी किए गए। कम प्रगति पर सचिव को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। जिला पंचायत सीईओ ने सचिव की इस लापरवाही को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और जिम्मेदारियों की अनदेखी माना। इसके आधार पर, मप्र पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के तहत सचिव अर्जुनसिंह पंवार को निलंबित कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:54 am

हकीम भाई बने पाली शहर कांग्रेस अध्यक्ष:जिलाध्यक्ष के बाद अब शहर अध्यक्ष भी अल्पसंख्यक वर्ग से, विधायक भाटी के करीबी माने जाते है

पाली में कांग्रेस का नया शहर अध्यक्ष हकीम भाई को बनाया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर मस्तान बाबा क्षेत्र में उनके समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। बता दे कि जिलाध्यक्ष अजीज दर्द भी अल्पसंख्यक वर्ग से आते है। अब शहर अध्यक्ष भी अल्प संख्यक वर्ग से बनाए जाने के बाद चर्चा है कि जिलाध्यक्ष बदला जा सकता है। कांग्रेस नेता हकीम भाई विधायक भीमराज भाटी के गुट के माने जाते है। इससे पहले कांग्रेस शहर अध्यक्ष जीवराज बोराणा थे। जो कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई के नजदीकी माने जाते है। इस मौके पर पाली जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, प्रकाश चौहान, डॉ.रमेश कुमार चावला, ताराचंद चन्दनानी, मुकेश देवासी, तालिब अली, दिनेश पंवार, अजीज लीडर, हसन भाटी, हसन जेएम, सुलेमान, अमान, महेंद्र सर्राफ आदि ने कांग्रेस के नए शहर अध्यक्ष हकीम भाई का माला और साफा पहनाकर बहुमान किया।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:53 am

पानीपत में फैक्ट्री मालिक के घर पर तोड़फाेड़:अनजान नंबर से फोन कर मांगी मंथली, मना करने पर लाठी-डंडे लेकर पहुंचे

पानीपत जिले के किला थाना क्षेत्र की चावला कालोनी के एक फैक्ट्री मालिक से तीन युवकों द्वारा मंथली मांगने और घर पर लाठी-डंडे से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत फैक्ट्री मालिक द्वारा किला थाना पुलिस को दी गई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। अनजान नंबर से किया फोन जानकारी के अनुसार वार्ड-11 के राकेश बजाज ने बताया कि उसकी कुटानी रोड पर राकेश टैक्सो फेब के नाम से फैक्ट्री है। उनकी मां का पिछले दस दिन से पानीपत के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। वह बुधवार काे अस्पताल में था। रात करीब 11 बजे किसी ने अनजान नंबर से फोन कर बिना नाम बताते मिलने की बात कही। जिस पर उसने मिलने से मना कर दिया। घर के बाहर की तोड़फोड़ वहीं रात को तीन बजे राहुल व दाे अन्य युवक गली में लाठी-डंडे लेकर आए। उन्होंने उनके घर के बाहर डंडे से तोड़फोड़ की। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गई। किला थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि राकेश बजाज की शिकायत मिली है। जिसके बाद से पुलिस राकेश के संपर्क में है। उन्हें थाने में बुलाया गया है, लेकिन वे नहीं पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:53 am

LDA में ई-नीलामी की तारीख बढ़ेगी:आवेदकों की कम संख्या बनी वजह; इन योजनाओं के प्लॉट होंगे नीलामी का हिस्सा

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा प्रस्तावित ई-नीलामी की तारीख अब आगे बढ़ाई जा सकती है। पहले यह नीलामी 8 अगस्त को निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे करीब एक महीने के लिए आगे खिसकाया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार, नीलामी में आवेदकों की कम संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। LDA इस बार 300 से अधिक आवासीय और व्यवसायिक भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी करने जा रहा है। प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पिछली ई-नीलामी में लगभग 450 करोड़ रुपए की संपत्ति बेची गई थी। इस बार की नीलामी और भी बड़ी मानी जा रही है। बसंतकुंज योजना में 60-60 वर्गमीटर के भूखंड भी होंगे शामिलLDA के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना (सेक्टर-H) में 60-60 वर्गमीटर के आवासीय भूखंड भी इस बार नीलामी में रखे जाएंगे। इनकी आरक्षित दर 32,955 रुपए प्रति वर्गमीटर तय की गई है। इन योजनाओं के प्लॉट होंगे नीलामी का हिस्सा इसके अलावा विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े मल्टीप्लेक्स, सिटी क्लब, स्कूल, नर्सिंग होम, होटल, कम्युनिटी सेंटर, ग्रुप हाउसिंग, सीएनजी स्टेशन/पेट्रोल पंप और मिश्रित भू-उपयोग वाले प्लॉट भी नीलामी में शामिल होंगे।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:52 am

निरपुड़ा में धूमधाम से मनाया गया पार्श्वनाथ का निर्वाण दिवस:श्रद्धालुओं ने बेड बाजों के साथ मनाया जश्न विधि-विधान से चढ़ाया निर्वाण लड्डू

बागपत जनपद के निरपुड़ा गांव में 23वें भगवान श्री 1008 पार्श्वनाथ का निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जैन स्थानक पर निर्वाण लड्डू महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ श्रीजी का अभिषेक कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया। निर्वाण लड्डू की सबसे बड़ी बोली बुढ़ाना के संदीप कुमार सुरेंद्र जैन ने लगाई। इससे पहले छोटे जैन मंदिर से निर्वाण लड्डू चढ़ाने के लिए बेड बाजों के साथ भजन-कीर्तन करते हुए श्रद्धालु बड़े जैन मंदिर होते हुए जैन स्थानक पर पहुंचे। जैन स्थानक पर सुरेंद्र जैन ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ श्रीजी का अभिषेक किया और निर्वाण लड्डू चढ़ाकर पूजा संपन्न कराई। इस धार्मिक आयोजन में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन संजय जैन किरठल ने किया। इस अवसर पर प्रवीन जैन, श्रेयांस जैन, अक्षत जैन, सुंदर लाल जैन, इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा, सुमेश जैन, रजनीश जैन, विकास जैन, निशांत जैन, संदीप जैन, पुनीत जैन, महेश जैन, सतेन्द्र जैन, बिल्लू पंडित, ममलेश जैन, बिजेंद्र जैन, गौरव जैन, अनुज जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:51 am

SSC करेगा 14 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती:किस विभाग में होगी कितनी भर्ती इसकी संभावित सूची जारी, CGL एग्जाम के तहत भर्ती होनी है

SSC (कर्मचारी चयन आयोग) CGL (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) के तहत 14,582 पदों पर भर्ती करने की तैयारी में है। विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में रिक्त ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए यह भर्तियां होनी है। इसके लिए विभागवार एक संभावित सूची भी आयोग की ओर से जारी कर दी गई है। इसमें सबसे ज्यादा पद CBDT आफिसर सुपरिटेंडेंट के है, जिसपर 6753 पदों पर भर्ती होगी। दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग, नई दिल्ली की ओर से सीजीएल परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से 4 जुलाई तक पूरी कराई गई थी। अब अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि घोषित होने की उम्मीद है। जानिए, किस विभाग में कितने पद इस एग्जाम के जरिए केंद्र सरकार के 48 विभागों और मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर भर्तियां होनी है। वित्त मंत्रालय के अधीन सीबीआईसी में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1306 पद हैं। सीबीआईसी टैक्स असिस्टेंट के 771, सीबीआईसी इंस्पेक्टर 353 पद, सीएजी अकाउंटेंट के 180, सीबीडीटी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 389, ईपीएफओ के असिस्टेंट-एएसओ के 197, डीओपीटी सीएसएस में असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के 682 पद हैं। सीजीडीए के आडिटर के 1174, एनआइए में सब इंस्पेक्टर के 14, एनसीबी में सब इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स के 30, सब- इंस्पेक्टर CBI के 93, सीबीडीटी आफिसनर सुपरिटेंडेंट के सर्वाधिक 6753 पदों पर भर्ती होनी है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:51 am

करनाल में फर्नीचर कारोबारी की क्रेटा नहर में गिरी:पत्नी की लाश मिली, पति लापता, रात को घूमने निकले थे

करनाल में क्रेटा कार पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई, जिसमें फर्नीचर कारोबारी और उनकी पत्नी सवार थे। महिला का शव घटनास्थल से बरामद हो गया, जबकि पति लापता है। गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। करनाल के सेक्टर-13 निवासी अमित मिगलानी अपनी पत्नी निशा मिगलानी के साथ घर पर दोनों बच्चों को छोड़कर खाना खाने के बाद कार में घूमने के लिए निकले, लेकिन कैथल रोड पर अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और कार नहर में जा गिरी। गोताखोर कर्ण वहीं से निकल रहे थे, उन्होंने नहर में कार की बैक लाइट देखी और एक महिला और पुरूष को कार से चिल्लाते हुए सुना। दोनों बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहे थे। गोताखोर कर्ण ने बताया कि शायद यह कार काछवा पुल से गिरी और करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर तक बहती हुई आ रही थी, उन्होंने तुरंत नहर में छलांग लगा दी और कार का पीछा किया। पानी का बहाव तेज था, इसलिए वह कार को नहीं पकड़ सके। जिसके बाद कार नहर में डूब गई। जिसके बाद वे नहर से बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विधायक और डीएसपी मौके पर पहुंचे नहर में कार गिरने की सूचना के बाद शासन व प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया। देखते ही देखते इलाका असंध के विधायक योगेंद्र राणा, डीएसपी, सिविल लाइन थाना और रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस की गाड़ियों के साथ-साथ हाइड्रा मशीनें भी मौके पर पहुंची। गोताखोर प्रगट सिंह, गोताखोर कर्ण व पुलिस की टीमों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गोताखोरों ने नहर में करीब एक घंटे तक सर्च किया, तो कार मिल गई और कार से ही महिला की बॉडी मिल गई। महिला को बाहर निकाला गया। जहां पर सीपीआर दिया गया। सांसें चलने के अंदेशे में महिला को अस्पताल में भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार में नहीं मिला पति, शीशे टूटे करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद कार को भी किनारे पर लगा लिया गया। गोताखोरों ने कार को रस्सों से बांधा और हाइड्रा की मदद से कार को बाहर निकाला। जब कार को चेक किया गया तो उसके अंदर अमित मिगलानी की बॉडी नहीं मिली। कार के अंदर से दो मोबाइल मिले हैं। दोनों मोबाइल और कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि कार के शीशे टूटे हुए हैं, हो सकता है कि बॉडी इनसे निकलकर नहर में बह गई हो। एक घंटे के अंदर महिला की बॉडी को बाहर निकाल लिया गया था, लग रहा था कि उसमें सांस हैं। विधायक योगेंद्र राणा ने जताया दुख विधायक योगेंद्र राणा ने घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बताया कि अमित मिगलानी का असंध के सफीदो रोड पर फर्नीचर का एक शोरूम है और बहुत ही अच्छे नेचर का परिवार है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। अमित की पत्नी की बॉडी को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन अमित की नहीं मिली है। परमात्मा से प्रार्थना करते है कि परिवार काे यह दुख सहने की शक्ति दे। पत्नी की बॉडी मिली, पति की बॉडी मिसिंग सिविल लाइन थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि पश्चिमी यमुना नहर में क्रेटा कार गिरी। जिसमें अमित और उसकी पत्नी निशा थे। निशा की बॉडी को बाहर निकाल लिया गया था। उसमें कुछ सांस सी चलती हुई प्रतीत हो रही थी, इसलिए उसे अस्पताल में भेज दिया गया। अमित की बॉडी अभी तक नहीं मिली है। जिसको लेकर सर्च आज सुबह सर्च ऑपरेशन जलाया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:51 am

मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा के खिलाफ NBW:मऊ में गैंगस्टर कोर्ट से संपत्ति कुर्की का नोटिस भी जारी, 21 सितंबर तक हाजिर होने का आदेश

मऊ के विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट राजीव कुमार वत्स ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। साथ ही उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है। यह मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है। अभियोजन के अनुसार, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की तहरीर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में आफसा अंसारी के अलावा अनवर सहजाद, सरजीत रजा उर्फ़ आतिफ रजा, रविंद्र नारायण सिंह और जाकिर हुसैन उर्फ विक्की को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आफसा अंसारी के विरुद्ध फरारी में आरोप पत्र न्यायालय में भेजा है। अन्य सभी आरोपी न्यायालय में उपस्थित हो रहे हैं, लेकिन आफसा अंसारी अब तक उपस्थित नहीं हुई हैं। इसी कारण न्यायालय ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है। न्यायालय ने इस मामले में हाजिरी के लिए 21 सितंबर की तिथि निर्धारित की है। आफसा अंसारी को इस तारीख पर न्यायालय में उपस्थित होना होगा।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:50 am

साथ चलने से मना किया, छात्रा को छत से फेंका:बोला- नहीं मानी तो दरवाजे पर जहर खा लूंगा, छात्रा को स्कूल जाते वक्त अगवा कर चुका था आरोपी

मैनपुरी शहर में 14 वर्षीय छात्रा के साथ सनकी युवक की दरिंदगी का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ जबरन संबंध बनाने में नाकाम युवक ने उसे छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर बात यह है कि आरोपी पहले भी छात्रा को अगवा कर चुका है और आए दिन धमकियां दे रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली छात्रा अपनी मां के साथ रहती है। पिता बाहर नौकरी करते हैं। मां ने बताया कि करीब 15 दिन पहले आरोपी योगेंद्र (निवासी- हरचंदपुर, थाना भोगांव) उनकी बेटी को स्कूल जाते समय जबरन अपने साथ ले गया था।शाम तक दबाव बनने पर छात्रा को छोड़ा, लेकिन उस दौरान उसे तमंचा दिखाकर धमकी दी कि अगर साथ नहीं चली तो पूरे परिवार को जान से मार देगा। 29 जुलाई को फिर पहुंचा आरोपी पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 29 जुलाई को आरोपी फिर पीड़िता के घर पहुंचा और उसे साथ चलने का दबाव बनाने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे घर की छत से नीचे धक्का दे दिया।छात्रा चोटिल हो गई, लेकिन जान बच गई। बोला- नहीं मानी तो जहर खा लूंगा छात्रा और परिजनों का कहना है कि योगेंद्र अब भी धमकियां दे रहा है। उसने कहा है कि अगर छात्रा उसके साथ नहीं गई तो वह उसके घर के दरवाजे पर जहर खा लेगा या उसे जान से मार देगा।मां ने बताया कि आरोपी पहले भी सरेराह बेटी को थप्पड़ मार चुका है और लगातार परेशान कर रहा है। परिवार ने डर से छोड़ा गांव छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि वे पहले गांव में शांतिपूर्वक रह रहे थे। लेकिन योगेंद्र की हरकतों और धमकियों की वजह से परिवार ने गांव छोड़कर शहर में आकर शरण ली है।परिवार को अब भी आशंका है कि आरोपी उनकी बेटी की हत्या कर सकता है। घर के सदस्य बेहद दहशत में हैं। पुलिस ने केस दर्ज किया शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी योगेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:50 am

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने जारी किया पीयूकैट-2025 का रिजल्ट:कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने ऑनलाइन किया जारी, जल्द वेबसाइट पर काउंसलिंग की तिथियां होंगी घोषित

जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पीयूकैट-2025 प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 और 19 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई थी। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने परीक्षाफल को ऑनलाइन जारी किया। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। प्रो. मिथिलेश सिंह ने बताया कि प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथियां जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिन विषयों में प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी, उनमें सीधे प्रवेश की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। परीक्षाफल जारी करते समय विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इनमें कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह शामिल थे। साथ ही पीयूकैट-2025 प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. रजनीश भास्कर और समन्वयक प्रो. मिथिलेश सिंह भी उपस्थित रहे। परीक्षाफल तैयार करने वाली समिति के संयोजक प्रो. देवराज सिंह तथा सदस्यगण प्रो. संतोष कुमार एवं डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:49 am

धुआं से बढ़ रहा लंग्स-कैंसर का खतरा:भारत ​में मिलने वाले केसों में 50% मरीज ऐसे जो नहीं करते स्मोकिंग

भारत में फेफड़ों का कैंसर अब तेजी से फैलता जा रहा है। इसके पहला सबसे बड़ा कारण रेगुलर स्मोकिंग तो है, लेकिन अब इंडस्ट्रियों से निकलता पॉल्यूशन और पैसिव स्मोकिंग इसका दूसरा बड़ा कारण बनता जा रहा है। हेल्थ ​डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट देखे तो भारत में हर साल इसकी संख्या में इजाफा होता जा रहा है। भारत में मिलने वाले सभी प्रकार के कैंसर केसों में करीब 6 फीसदी मरीज इसी कैंसर के मिलते है। बड़ी बात ये है कि इस कैंसर के 50 फीसदी मरीज ऐसे है, जो स्मोकिंग नहीं करते। 1 अगस्त को मनाए जाने वाले वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे से पहले सीनियर पल्मोनोलॉजी डॉक्टर शिवानी स्वामी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया- साल 2022 में ही देश में करीब 1.03 लाख नए कैंसर मामलों की पहचान हुई, जिनमें पुरूषों में सबसे ज्यादा फेफड़ों का कैंसर डिटेक्ट हुआ। उन्होंने बताया- फेफड़ों के कैंसर के लिए स्मोकिंग (धुम्रपान) के अलावा आज दूसरा सबसे बड़ा कारण पर्यावरण पॉल्यूशन है। दिल्ली, एनसीआर में इसके सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे है। 50 फीसदी मरीज ऐसे जो नहीं करते स्मोकिंग डॉक्टर शिवानी स्वामी ने बताया- एक स्टडी में पता चला है कि भारत में पिछले कुछ समय से जो फेंफड़ों के कैंसर के मामले आ रहे है, उसमें 50 फीसदी मरीज तो ऐसे है, जो नॉन स्मोकर है यानी वह धुम्रपान ही नहीं करते। ये आंकड़ों काफी चौंकाने वाले है। विशेषज्ञों ने माना है कि इसके पीछे कारण एयर पॉल्यूशन और औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाला धुआं है। इसके अलावा विशेषज्ञ एक बड़ा कारण पैसिव स्मोकिंग (दूसरे के धुएं का संपर्क) भी मान रहे है। फेंफड़े के कैंसर के ये लक्षण फेफड़ों का कैंसर अक्सर शुरुआत में कोई में बड़ा लक्षण सामने नहीं आता है, लेकिन इसकी ज्यादातर पहलचान 2 या 3 स्टेज के बाद होती है। इसके लक्षणों में बिना कारण लंबे समय तक खांसी के बने रहना, खांसी के साथ लगातार बहुत कम मात्रा में खून का आना, सांस फूलना या सीने में जकड़न, बार-बार फेफड़ों में संक्रमण होना और आवाज में बदलाव या लगातार थकावट है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:48 am

नेशनल माउंटेनियरिंग डे पर जाने ज्योति की एवरेस्ट की कहानी:सबसे आखिरी कठिन 28 घंटे; -50 डिग्री में चढ़ाई, अंगुलियां गल गईं, नहीं टूटी हिम्मत

जब मैंने शिखर की ओर बढ़ना शुरू किया, तो चारों तरफ बर्फीला तूफान था। हर कदम पर लगा कि अब आगे नहीं कर पाऊंगी जैसे यह मेरा अंतिम समय हो, माइनस 40 से 50 डिग्री की सर्दी थी, ऑक्सीजन खत्म हो चुकी थी, पैरों की अंगुलियों में जान नहीं थी...और वह गलने लगी थीं, फिर भी मैंने हार नहीं मानी। यह शब्द हैं 55 वर्षीय पर्वतारोही ज्योति रात्रे के, जिन्होंने 19 मई 2024 को सुबह 6:30 बजे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर) पर भारत का झंडा फहराया। नेशनल माउंटेनियरिंग डे (1 अगस्त) के मौके पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत में ज्योति रात्रे ने माउंट एवरेस्ट के उस अंतिम 28 घंटे का जिक्र किया, जिसने उनकी मानसिक और शारीरिक ताकत की पूरी परीक्षा ली। हर कदम पर मौत का साया, सुन्न पड़ने लगा था शरीर 18 मई की शाम 5 बजे ज्योति ने कैंप-4 से समिट के लिए चढ़ाई शुरू की। तभी आसमान में फिर तूफान के संकेत मिलने लगे। जैसे-जैसे वह ऊपर बढ़ रही थीं, तूफान भी उतना ही तेज होता गया। चारों तरफ बर्फ की सफेद दीवारें खड़ी हो गईं। दृश्यता शून्य थी। तापमान -50 डिग्री तक गिर चुका था। अचानक उनका ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया। शरीर सुन्न पड़ने लगा। सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उन्हें लगने लगा कि अब आगे नहीं बढ़ पाएंगी। उन्होंने शेरपा से कहा, “मैं अभियान यहीं रोक रही हूं।” लेकिन तभी शेरपा ने फुर्ती से नया सिलेंडर लगाया। कुछ मिनटों में एनर्जी वापस आई, और उन्होंने फिर से चढ़ाई शुरू कर दी। पैरों की अंगुलियां गलने लगीं, दर्द से कांप उठा शरीरइस बेहद कठिन चढ़ाई में उनके पैरों की कुछ अंगुलियां फ्रीज हो गईं। ब्लड सर्कुलेशन रुकने लगा। ज्योति बताती हैं, “मेरे पैर जैसे लकड़ी बन चुके थे। चलने की कोशिश करती, तो लगता जैसे सैकड़ों सुइयां चुभ रही हैं। मगर उस वक्त सिर्फ एक ही लक्ष्य था – शिखर। सबसे कठिन हिस्सा तब आया जब हिलेरी स्टेप पार करना पड़ा। ये एवरेस्ट का अंतिम और सबसे खतरनाक हिस्सा है। बेहद संकरी चट्टान, जहां एक गलत कदम सीधी मौत का रास्ता बन सकता है। मगर ज्योति ने धैर्य और साहस के सा इस हिस्से को भी पार किया। सुबह 6:30 बजे लहराया तिरंगा, बनीं भारत की सबसे उम्रदराज महिला एवरेस्ट विजेता 19 मई को सुबह 6:30 बजे जब उन्होंने शिखर पर कदम रखा, तो वो पल उनके जीवन का सबसे भावुक लेकिन शांत क्षण था। ज्योति कहती हैं लोग सोचते हैं कि चोटी पर पहुंचकर खुशी से रो देंगे, लेकिन मेरे पास उस वक्त कोई भावना ही नहीं थी। मैं बस शून्य में थी, एवरेस्ट पर फतह के साथ ही वे भारत की सबसे उम्रदराज महिला बन गईं, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया। इससे पहले वह रूस की एल्ब्रस, अफ्रीका की किलिमंजारो, ऑस्ट्रेलिया की कोसियुज़्को और नेपाल की आइलैंड पीक जैसी ऊंची चोटियों पर भी चढ़ चुकी हैं। बिना ट्रेनिंग, सिर्फ आत्मविश्वास और तैयारी के दम पर एवरेस्ट पर विजयचौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति ने एवरेस्ट के लिए कोई एडवांस ट्रेनिंग नहीं ली। उन्होंने केवल खुद को फिजिकली और मेंटली तैयार किया और एक्स्ट्रा ऑक्सीजन कैनिस्टर लेकर गईं। उनकी डाइट में सत्तू, ओट्स, मैगी और प्रोटीन पाउडर शामिल था, जिससे उन्हें ताकत मिलती रही।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:47 am

लुधियाना में आज सेवा केन्द्र बंद:लोगों के काम रहेंगे ठप्प, कर्मचारी वेतन देरी से मिलने और कटौती से हैं परेशान,धरना भी देंगे

पंजाब भर में आज समस्त सेवा केन्द्रों के कर्मचारी अपने-अपने शहरों में प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों के बाहर रोष धरना दे रहे है। जिस कारण आज लोगों को अपने काम करवाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लुधियाना में कुल 41 सेवा केन्द्र है जो आज पूरी तरह से बंद रहेंगे। 41 सेवा केन्द्रों में कुल 300 से अधिक कर्मचारी काम करते है। आज सभी कर्मचारी रोष धरने में शामिल होंगे। ये रोष धरना डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के बाहर करीब 10 बजे दिया जाएगा। वेतन में कटौती से परेशान है कर्मचारी-गुरप्रीत सिंह जिला सेवा केन्द्र यूनियन के प्रधान गुरप्रीत सिंह ने कहा हमेशा कर्मचारियों का वेतन 2 महीने बाद आ रहा है। जो वेतन आता है उसमें भी पैसों की कटौती की जा रही है। प्रत्येक कर्मचारी का वेतन 10500 रुपए है। लेकिन 2800 रुपए से लेकर 3200 रुपए तक वेतन घट कर आ रहा है। कई बार मैनेजमेंट से बात की लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आता। हमेशा यही कहा जाता है कि आपको ई-मेल आ जाएगी लेकिन कोई ई-मेल नहीं आती। सभी कर्मचारी बिना किसी छुट्टी के लगातार काम कर रहे है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:46 am

स्कूलों की छुट्टी आज और कल के लिए बढ़ी:सवाई माधोपुर के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित

सवाई माधोपुर में भारी वर्षा के मद्देनजर नर्सरी से 12 वीं तक और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से छुट्टियों को बढ़ाया गया है। यहां अब एक अगस्त और दो अगस्त को भी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इसे लेकर कलेक्टर कानाराम ने एक आदेश जारी किया है। जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश जिले में भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक सवाई माधोपुर की अभिशंषा पर जिला कलेक्टर काना राम ने जिले के समस्त राजकीय/निजी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 1 एवं 2 अगस्त तक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने आदेश दिए कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। वहीं विद्यालय के समस्त शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करेंगे। इसी प्रकार शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेशानुसार जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी 1 एवं 2 अगस्त का शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यहां भी इस दौरान स्टाफ काम पर आएगा। आपको बता दें कि इससे पहले सवाई माधोपुर में 30 और 31 जुलाई को दो दिन का अवकाश घोषित किया गया था।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:46 am

90 हजार की मांग कर सर्राफा व्यापारी को धमकाया:सागर में ब्याज वसूली को लेकर सूदखोर ने की गालीगलौज; गढ़ाकोटा थाने में केस दर्ज

सागर जिले के गढ़ाकोटा में एक सर्राफा व्यापारी ने ब्याज वसूलने को लेकर सूदखोर से गाली-गलौज और धमकी मिलने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी ने 90 हजार रुपए की मांग कर धमकाया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। फरियादी अतुल सोनी (32), जो गढ़ाकोटा के अंबेडकर वार्ड के निवासी हैं, ने थाने में बताया कि उन्होंने 19 दिसंबर 2024 को हल्ले उर्फ प्रेमनारायण यादव से 10 हजार रुपए उधार लिए थे। इसके बाद जनवरी 2025 में 25 हजार और फरवरी में 20 हजार रुपए और उधार लिए। कुल 55 हजार रुपए 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने हल्ले को अब तक 50 हजार रुपए नकद वापस कर दिए हैं और 35 हजार रुपए ब्याज के रूप में दिए हैं। अभी 5 हजार रुपए बाकी हैं। लेकिन हल्ले ने 90 हजार रुपए की अधिक मांग करनी शुरू कर दी है और बार-बार गाली-गलौज कर धमका रहा है। करीब 15 दिन पहले, 15 जुलाई की शाम करीब 6 बजे हल्ले कार से सर्राफा बाजार बरिया के पेड़ के पास आया था। वहां उसने अपने हिसाब की किताब दिखाकर 90 हजार रुपए मांगने लगा। जब अतुल ने कहा कि वह केवल 5 हजार रुपए देना चाहता है, तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण अतुल ने तब शिकायत नहीं की थी, लेकिन बाद में थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने हल्ले उर्फ प्रेमनारायण यादव के खिलाफ ऋण लेने वालों का संरक्षण अधिनियम और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:46 am

वाराणसी में स्थापित होगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस:JEE और NEET के लिए तैयार किए जाएंगे छात्र, शिक्षकों की भर्ती को आवेदन आज से

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। यहां पर 11वीं के छात्र-छात्राओं को JEE मेंस और NEET के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाएगा। वाराणसी के साथ ही लखनऊ, देवरिया और मीरजापुर के विद्यालयों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होंगे। सातो महुआ में तराशेंगे होनहार वाराणसी में सातो महुआ स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक) में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होगा। बीते दिनों समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी यहां आए थे और छात्रों के बीच समय गुजारा था। आज से शिक्षकों के भर्ती की प्रकिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विषय के एक्सपर्ट का सलेक्शन किया जाना है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत की ओर से आदेश जारी होने के बाद विषय विशेषज्ञों के चयन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रभारी के अनुसार सेंटर आफ एक्सीलेंस में JEE और NEET और प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए विषय विशेषज्ञ 01 से 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त और जमा कर सकते हैं। चयन भौतिक, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय के लिए किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:45 am

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग आज:1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों की सर्विस सिक्योरिटी SOP आएगी; पूर्व विधायकों को राहत दे सकती है सरकार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक सिविल सचिवालय में सुबह 11 बजे होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार मुहर लगा सकती है। साथ ही मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि मानसून सत्र अगस्त के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है। बैठक में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत लगे 5 साल पुराने कच्चे कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र तक सुरक्षित करने के लिए मानक संचालन प्रणाली (SOP) और लाडो योजना पर भी मुहर लग सकती है। लाडो योजना का लाभ किन वर्ग की महिलाओं को देना है, इसके नियम तय होने हैं। बजट के दौरान राज्य सरकार ने लाडो योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया था। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाने हैं। यहां पढ़िए कैबिनेट में किन-किन अहम फैसलों पर होगी चर्चा... 1. हाउसिंग स्कीम के रेट रिवाइज हो सकते हैं हरियाणा सरकार अब अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के रेट रिवाइज करने जा रही है। इस फैसले से फ्लैट महंगे हो सकते हैं। इससे आम लोगों के लिए जहां जमीन खरीद कर मकान बनाना महंगा हो जाएगा, वहीं गरीब आदमी को फ्लैट खरीदने के लिए जेब और ढीली करनी होगी। रेट 10 % से ज्यादा बढ़ाने की तैयारी है। जब बिल्डरों पर भार बढ़ेगा तो फिर फ्लैट भी महंगे मिलेंगे। बताया रहा है कि इसका प्रस्ताव कैबिनेट की मीटिंग में भी रखा जा सकता है। 2. नर्सिंग होम पॉलिसी में राहत देगी इसके साथ ही नर्सिंग होम पॉलिसी में भी बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत इन्हें रिहायशी इलाकों में भी संचालन की इजाजत मिल सकती है। हालांकि इसमें रास्ते की चौड़ाई आदि शर्ते लागू की जा सकती है। पॉलिसी कैबिनेट में पास होती है तो प्रदेश में पहले से रिहायशी इलाकों में चल रहे नर्सिंग होम को सरकार कुछ चार्ज लेकर नियमित कर सकती है। 3. पूर्व MLA को राहत दे सकती है सरकार कैबिनेट में विस के मानसून सूत्र की तारीख तय हो सकती है। पूर्व विधायकों के मेडिकल भत्तों से संबंधित प्रस्ताव पास कर उन्हें राहत दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि 70 वर्ष से अधिक के पूर्व विधायकों के भत्तों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग में सर्विस रूल में संशोधन का प्रस्ताव रखा जा सकता है। इसमें आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर की शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने को लेकर कैबिनेट मुहर लगा सकती है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:45 am

बदायूं में आज रात से हाईवे बंद:सिर्फ कांवड़ियों को एंट्री; स्कूल-कॉलेज सोमवार तक बंद, भारी वाहनों को मिला नया रूट

बदायूं में शनिवार रात से बरेली-मथुरा हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। यह व्यवस्था सावन के आखिरी सोमवार को होने वाले जलाभिषेक और बढ़ती कांवड़ भीड़ को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस दौरान केवल कांवड़ियों के वाहन ही इस मुख्य मार्ग से गुजर सकेंगे। अन्य सभी भारी और हल्के वाहन वैकल्पिक मार्गों से भेजे जाएंगे। शुरुआती दिनों में बरेली, शाहजहांपुर और पीलीभीत से आने वाले कांवड़िये इस मार्ग से जल लेकर गुजरेंगे। शनिवार रात से स्थानीय कांवड़ यात्रियों की भी आमद शुरू हो जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे जिले में भंडारे और चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं। स्कूल-कॉलेज तीन दिन रहेंगे बंद प्रशासन ने अनुमान जताया है कि इस बार सावन के अंतिम सोमवार पर कांवड़ियों की संख्या सामान्य से अधिक हो सकती है। इसी को देखते हुए शनिवार से सोमवार तक जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भारी वाहनों और बसों के लिए जारी हुआ डायवर्जन प्लान डायवर्जन व्यवस्था के तहत अलग-अलग जिलों से आने-जाने वाले भारी वाहनों और रोडवेज बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं: सबहेड 5: रोडवेज और हल्के वाहनों के लिए भी वैकल्पिक रूट

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:44 am

पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पाण्डेय 'गुरुजी' का निधन:प्रयागराज में हार्ट अटैक से हुआ देहांत, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में शोक

प्रयागराज में गुरुवार देर शाम पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पाण्डेय उर्फ 'गुरुजी' की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां उनका निधन हो गया। लक्ष्मी नारायण पाण्डेय 1993 में बीरापुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। अपनी कार्यशैली और कर्मठता के कारण वे विधानसभा की जनता के बीच लोकप्रिय थे। उनकी एक आवाज पर हजारों कार्यकर्ता जहां बुलाते थे, वहां पहुंच जाते थे। निधन की खबर मिलते ही उनकी पत्नी वाणी पाण्डेय, बेटा आलोक पांडेय, भाई जगदीश और अपराजिता पाण्डेय के बीच कोहराम मच गया। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई। खबर मिलते ही पेट्रोल पंप मालिक प्रवीण कुमार मिश्रा, अधिवक्ता देवेश प्रताप सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, बद्री प्रसाद गुप्ता, कृष्णा जायसवाल और बच्चन श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूर्व विधायक धीरज ओझा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्मी नारायण पाण्डेय राजनीति के पुरोधा थे। उन्होंने उस समय विधानसभा में भाजपा की सीट से जीत हासिल की थी जब बहुत कम लोग भाजपा के बारे में जानते थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में ईश्वर उनके परिवार को सहन क्षमता प्रदान करें। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा, अजय ओझा, नीरज ओझा, सेवानिवृत्त शिक्षक राम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पूर्णांशु ओझा, महेंद्र पांडे, प्रमोद कुमार तिवारी, अनिल कुमार तिवारी और सभाजीत मिश्र सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:42 am

देवरिया में पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़:दो आरोपियों के पैरों में लगी गोली, पिकअप वाहन और अवैध तमंचा बरामद

देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैरों में गोली लग गई। घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 31 जुलाई 2025 को बरियारपुर क्षेत्र के ग्राम बरुआडीह के पास हुई। यहां एक पिकअप वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक राम ज्ञानी प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर बरियारपुर पुलिस ने पिकअप सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खुर्शीद शाह (कुशीनगर) और मुनाब अली (बिहार के गोपालगंज) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना बरियारपुर में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम जब अभियुक्तों को घटना स्थल पर पिकअप वाहन की बरामदगी के लिए ले गई, तब दोनों आरोपियों ने पिकअप में रखे अवैध देशी तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इसमें दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लग गई। बरियारपुर पुलिस के अनुसार, पिकअप वाहन का उपयोग पशु तस्करी में किया जा रहा था। पुलिस ने वाहन, अवैध तमंचा और अन्य सामग्री को कब्जे में ले लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनिल सिंह ने पुष्टि की कि पुलिस पर फायरिंग करने वाले दोनों पशु तस्करों के पैर में जवाबी कार्रवाही में गोली लगी है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:42 am

भोपाल डिवीजन की हर चौथी ट्रेन लेट:पैसेंजर-मेमू सबसे पीछे; लेट हुईं फिर भी वक्त पर पहुंचीं प्रीमियम ट्रेनें, रिपोर्ट में खुलासा

भोपाल रेल मंडल की जनवरी से जून 2025 तक की पंक्चुअलिटी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मंडल की ट्रेनों की औसत समय-पालन दर केवल 75.22% रही। इसका मतलब है कि हर चौथी ट्रेन देर से गंतव्य तक पहुंची। इस रिपोर्ट में प्रमुख ट्रेनों की समय-पालन स्थिति, रद्द/डायवर्ट/रीशेड्यूल की गई ट्रेनों और देरी के कारणों का ब्योरा दर्ज है। प्रीमियम बनाम पैसेंजर ट्रेनों की समय-पालन दर पिछले छह महीनों में भोपाल रेल मंडल से कुल 37,250 प्रीमियम ट्रेनें शेड्यूल की गईं, जिनमें से 7,649 ट्रेनें लेट हुईं। वहीं, 8,267 पैसेंजर ट्रेनें चलाई गईं, जिनमें 3,202 ट्रेनें देर से चलीं। प्रीमियम और हाई-प्रोफाइल ट्रेनें, जिनमें बिजनेस क्लास, मिडिल क्लास और वीआईपी यात्री सफर करते हैं, अपेक्षाकृत समय की पाबंद हैं। दूसरी ओर, मेमू और पैसेंजर ट्रेनें, जिनसे मजदूर, किसान, कर्मचारी और विद्यार्थी यात्रा करते हैं, रोजाना लेट होती हैं। हर चौथी ट्रेन रहती है लेटभोपाल मंडल में प्रतिदिन औसतन 2.25 लाख यात्री 87 स्टेशनों से सफर करते हैं। ये यात्री लगभग 230 से 250 ट्रेनों में यात्रा करते हैं। प्रमुख स्टेशनों से यात्री संख्या इस प्रकार है: रिपोर्ट के अनुसार, दर्ज 45,517 ट्रेनों में से 10,751 ट्रेनें तय समय से देर से चलीं, यानी हर चौथी ट्रेन लेट रही। समय की भरपाई सिर्फ अमीरों की ट्रेनों मेंMKUP (Make Up Time) वह स्थिति होती है जब ट्रेन लेट होती है लेकिन रास्ते में समय की भरपाई कर लेती है और गंतव्य पर समय पर पहुंचती है। प्रीमियम ट्रेनें जैसे वंदे भारत, राजधानी, जनशताब्दी, गरीब रथ – जिन्हें प्राथमिकता मिलती है, स्टॉपेज कम होते हैं और जिनका ट्रैक अधिकतर खाली रहता है – उनके पास समय की भरपाई की संभावना अधिक होती है। इसके उलट, मेमू और पैसेंजर ट्रेनें अक्सर आउटर पर रोकी जाती हैं, उन्हें ओवरटेक कराया जाता है और वे ऑपरेशनल ब्लॉक्स का सामना करती हैं, जिससे वे समय की भरपाई नहीं कर पातीं। प्रीमियम ट्रेनों की स्थिति पैसेंजर्स ट्रेनों पर एक नजर यह भी देखें MP की तीन वंदे भारत ट्रेनों की परफॉर्मेस रिपोर्टनिजामुद्दीन से चलकर भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पंक्चुअलिटी के पैरामीटर पर फेल है। रीवा से चलकर आरकेएमपी आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ऑक्यूपेंसी के पैरामीटर्स पर खरी नहीं उतरी। यह खुलासा आरकेएमपी, निजामुद्दीन, इंदौर, रीवा और नागपुर के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की स्टेटस पड़ताल में हुआ है।पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:41 am

पलई चौराहे पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव:अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पलई चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की मृत्यु किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। शव की स्थिति ऐसी है कि पहचान करना मुश्किल हो रहा है। चोटें इतनी गंभीर हैं कि चेहरे की पहचान संभव नहीं हो पा रही है। सूत्रों के अनुसार, मृतक व्यक्ति विक्षिप्त प्रकार का प्रतीत हो रहा था। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है। अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि किसी के परिजन लापता हैं तो वे थाने में संपर्क करें।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:41 am

सागर में सामान्य बारिश का 64% कोटा पूरा:सीजन की 31 इंच बारिश; पिछले साल की तुलना में 10 इंच ज्यादा पानी गिरा

सागर जिले में लगातार हो रही बारिश से इस बार अच्छी स्थिति बन रही है। 1 जून से 31 अगस्त तक सागर जिले में 31.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो पूरे सीजन की औसत बारिश का करीब 64% है। बीते साल इस दौरान सिर्फ 21.3 इंच बारिश हुई थी। यानी इस बार पिछले साल की तुलना में 10 इंच ज्यादा पानी गिरा है। राहतगढ़ और देवरी में 40 इंच से ज्यादा बारिश बारिश के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में सबसे ज्यादा पानी राहतगढ़ में 41.8 इंच और देवरी में 40.2 इंच गिरा है। वहीं सबसे कम बारिश सागर शहर में 24.3 इंच दर्ज की गई। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, जिले के बाकी क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई है। सागर जिले की औसत सामान्य बारिश करीब 48.4 इंच मानी जाती है। बारिश से खेतों में पानी, कई रास्ते भी बंद पिछले तीन दिनों तक जिले में लगातार जोरदार बारिश हुई। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए। ग्रामीण इलाकों में कई घरों में पानी घुस गया और रास्ते बंद हो गए। खेतों में भी पानी भरने से फसलें खराब होने लगी हैं। हालांकि गुरुवार शाम से बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2–3 दिनों तक जिले में तेज बारिश की संभावना नहीं है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। अगस्त में सबसे ज्यादा 24.4 इंच बारिश इस बार बारिश के सीजन में सबसे ज्यादा पानी अगस्त के महीने में गिरा। जून में सिर्फ 6.7 इंच बारिश हुई थी, जबकि अगस्त में पूरे 24.4 इंच पानी गिरा। अब तक कुल 31.1 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश का कोटा पूरा करने के लिए अब 17.3 इंच और बारिश की जरूरत है। सागर जिले में लगातार हुई बारिश से सीजन की सामान्य औसत बारिश का कोटा 64 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 1 जून से अब तक जिले में 788.8 मिमी यानी 31.1 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 542.1 मिमी यानी 21.3 इंच पानी गिरा था। इस प्रकार पिछले साल की तुलना में इस बार 10 इंच से अधिक सामान्य बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश राहतगढ़ क्षेत्र में 1063 मिमी दर्ज की गई है। वहीं सबसे कम पानी 618 मिमी सागर शहर में गिरा है। जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर चला। बारिश से नदी और नाले उफान पर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों में पानी घुसा तो मार्ग बंद हुए। इसके साथ ही खेतों में पानी जमा होने से फसलें खराब हुई हैं। लेकिन गुरुवार शाम से बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो से तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।राहतगढ़ और देवरी में 1000 मिमी पार की बारिश जिले में अब तक 788.8 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, 1 जून से अब तक सागर में 618.3 मिमी, जैसीनगर में 709.7, राहतगढ़ में 1063.9, बीना में 671.8, खुरई में 855.7, मालथौन में 767.3, बंडा में 687, शाहगढ़ में 740.8, गढ़ाकोटा में 688, रहली में 670.8, देवरी में 1020.5 और केसली में 971.5 मिमी पानी गिर चुका है। जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी यानी 48.44 इंच है। अगस्त महीने में गिरा 24 इंच औसत पानी बारिश के इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश अगस्त के महीने में दर्ज की गई है। जिले में 1 जून से 30 जून तक महज 169.7 मिमी यानी 6.7 इंच औसत बारिश हुई थी। लेकिन अगस्त में लगातार बारिश हुई। जोरदार बारिश से अगस्त के 31 दिनों में 619.1 मिमी यानी 24.4 इंच पानी गिरा। इस प्रकार जिले की कुल सामान्य बारिश 1230.5 मिमी की तुलना में 31 अगस्त तक 788.8 मिमी पानी गिर चुका है। अब सीजन के शेष दिनों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा करने के लिए 441.7 मिमी औसत पानी की जरूरत है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:41 am

मेरठ में सर्किल रेट में 25% तक बढ़ोतरी:3 साल बाद दरों में संशोधन, डिफेंस-साकेत कॉलोनी में विरोध; शुक्रवार से लागू

मेरठ में संपत्तियों के सर्किल रेट संशोधित हो गए हैं। नई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं। अब संपत्तियों की खरीद-फरोख्त महंगी हो जाएगी। इन्हीं के आधार पर स्टांप शुल्क की गणना होगी और बैनामे किए जाएंगे। रेट आखिरी बार साल 2022 में संशोधित किए गए थे। उसके बाद करीब तीन साल तक कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन अब ज़मीन-जायदाद के रेट में अधिकतम 25% तक की बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले का असर सीधे तौर पर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। 3 महीने से चल रही थी तैयारीइस संशोधन की प्रक्रिया पिछले लगभग तीन महीने से चल रही थी। मेरठ के सभी छह उप निबंधकों ने अपने-अपने क्षेत्र में बाजार भाव का सर्वे कराया और फिर प्रस्तावित रेट की सूची बनाकर एआईजी व आईजीआरएस के माध्यम से जिलाधिकारी के पास भेजी। जिलाधिकारी ने बीती रात सभी संशोधित दरों को अंतिम स्वीकृति दे दी। इससे पहले 22 मई को जनपद की सूची एनआईसी की वेबसाइट पर प्रकाशित कर आम जनता से सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थीं। इसके जवाब में प्रशासन को कुल 40 आपत्तियां मिलीं, जिन पर खुली बैठक में सुनवाई की गई। डिफेंस और साकेत कॉलोनी में हुआ विरोधकुछ इलाकों में प्रस्तावित दरों को लेकर खासा विरोध भी देखने को मिला। डिफेंस कॉलोनी और साकेत कॉलोनी के सर्किल रेट पहले 63 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर थे। इन्हें बढ़ाकर एक लाख रुपए करने का प्रस्ताव आया, जिस पर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसके बाद प्रशासन ने इन दोनों कॉलोनियों के नए रेट 80 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर तय किए। इसी तरह, अब्दुल्लापुर की सागर वाटिका कॉलोनी में दरों को 10,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपए करने का प्रस्ताव था, जिसे बैठक के बाद घटाकर 12,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर तय किया गया। इन इलाकों में नहीं बढ़े रेटगंगा एक्सप्रेसवे, औद्योगिक गलियारा, आवास विकास की प्रस्तावित नई कॉलोनियों और अन्य बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ी अधिसूचित जमीनों में सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं दिया गया था। लेकिन जनसुनवाई के दौरान कुछ किसानों ने खुद आगे आकर इन इलाकों में रेट बढ़ाने की मांग रखी। हालांकि, जिलाधिकारी ने नियमों का हवाला देते हुए बताया कि अधिसूचित क्षेत्र में सर्किल रेट बढ़ाना फिलहाल संभव नहीं है। इसलिए वहां की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। ​​​​​​​

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:40 am

मंदिरों से घंटा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश:कौशांबी में मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, 12 घंटे बरामद; मिर्जापुर के दो बदमाश गिरफ्तार

कौशांबी जिले में बीते कई दिनों से मंदिरों से घंटा चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार रात करीब 3 बजे पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर चौकी प्रभारी गश्त पर निकले थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि दुर्गापुर गांव के बाहर स्थित भैरो बाबा मंदिर के पास दो संदिग्ध युवक देखे गए हैं। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज लोधौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी की रोशनी देखी, वे मोटरसाइकिल से भागने लगे। पुलिस ने टॉर्च दिखाकर रुकने की चेतावनी दी, लेकिन पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। चौकी इंचार्ज ने तुरंत थानाध्यक्ष पिपरी को सूचना दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल पुलिस टीम ने बूंदा-बरेठी नहर मार्ग पर नाकाबंदी की। इसी दौरान बाइक सवार दोनों बदमाश नजर आए और भागने के प्रयास में बाइक से गिर गए। वे कच्चे रास्ते और झाड़ियों के बीच से भागते हुए फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा भाग निकला, लेकिन सुबह 6 बजे बैर जंगल से उसे भी दबोच लिया गया। पकड़े गए बदमाश और उनकी पहचान पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान इस प्रकार हुई— सीओ सिराथू अभिषेक सिंह ने बताया कि यह गिरोह संगठित रूप से मंदिरों में चोरी करता था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह से और मंदिरों में हुई चोरियों का खुलासा हो सकता है। आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:39 am

लखीमपुर के कांवड़िया की गंगा में डूबने से मौत:पांचाल घाट पर स्नान के दौरान 4 लोग डूबे, तीन को बचाया गया

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर सावन के सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई। लखीमपुर के मैकलगंज थाने के गांव फकरिया से शिवालय में जलाभिषेक करने आए कांवड़ियों में से एक 18 वर्षीय युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। गुरुवार की शाम को स्नान करते समय चार लोग गंगा में डूब गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, एक युवक को खोजने में करीब आधा घंटा लग गया। बाद में मिले युवक को तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया। युवक के पड़ोसी बाबा होरीलाल ने बताया कि मृतक का नाम अर्पित है और वह 18 वर्ष का था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्पित का शव अब मोरचरी में रखा गया है। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। पांचाल घाट पर सावन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी में स्नान करते समय सावधानी बरतें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:39 am

राधे-राधे बोलने पर बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाया:घर आकर कहा- बोल नहीं पा रही थी, मिस ने मारा,दुर्ग मदर-टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल अरेस्ट

जब मैं राधे-राधे बोली तो स्कूल मिस ने मेरे मुंह पर टेप लगा दिया, एक टेप ऐसा लगाया दूसरा वैसा, काफी देर तक ऐसे ही रखा, जब मैं बोल नहीं पाई तो मुझे मारा और मिस जोर-जोर से चिल्ला के बात कर रही थी ये कहना है दुर्ग जिले के मदर टेरेसा स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली मासूम बच्ची का। जिसने स्कूल से घर आने के बाद पेरेंट्स को पूरी बात बताई। बच्ची के हाथ में मारपीट के निशान भी थे। जिसके बाद परिजनों ने सीधे नंदिनी नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। यह इंग्लिश मीडियम मिशनरी स्कूल बागडूमर गांव में संचालित है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल इला इवन कौलवीन ने बच्ची के राधे-राधे कहने पर उसके मुंह पर 15 मिनट तक टेप लगाए रखा और उसे मारा। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के शरीर पर मिले चोट के निशान दरअसल, यह घटना बुधवार (30 जुलाई) सुबह करीब 7:30 बजे की है। बच्ची के पिता प्रवीण यादव की दर्ज शिकायत के मुताबिक, साढ़े तीन साल की उनकी बेटी गर्विता यादव बागडूमर गांव के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ती है। बच्ची रोज की तरह बुधवार को स्कूल पहुंची। बच्ची को सिखाए हिंदू परंपरा के अनुसार उसने 'राधे-राधे' बोलकर अभिवादन किया। इस पर प्रिंसिपल नाराज हो गई और बच्ची के मुंह पर टेप चिपका दिया, साथ ही उसे पीटा भी। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं। पिता ने बताया कि जब बेटी स्कूल से घर आई, तो वह चुपचाप सो गई। उठने के बाद जब उससे पूछा कि क्या हुआ, तो उसने सारी बात बताई। मैडम ने बताया था कि बच्ची पढ़ती नहीं है, इसलिए टेप लगा दिया था। इस मामले की बच्ची के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है और बच्ची को मुलाहिजा के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। स्कूल की टीचर को पुलिस ने रिमांड में लिया है। फिलहाल बच्ची के हाथ में चोट के निशान मिले हैं। बजरंग दल ने की स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। ....................................... इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें रायगढ़ में स्कूल टीचर ने नर्सरी के बच्चे को पीटा:पीठ पर पिटाई के निशान देख भड़के परिजन, थाने में की शिकायत, टीचर हिरासत में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नर्सरी क्लास के बच्चे की स्कूल के टीचर ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके पीठ पर निशान साफ देखे जा सकते हैं। तीन साल के बच्चे की पीठ पर चोट के निशान देख परिजनों ने स्कूल टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर....

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:38 am

जनेश्वर मिश्र पार्क में जल्द दौड़ेगी टॉय ट्रेन:बच्चों के साथ पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव, 376 एकड़ में दौड़ेगी ट्रेन

लखनऊ के लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। गोमती नगर स्थित 376 एकड़ में फैले जनेश्वर मिश्र पार्क में अब जल्द ही टॉय ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। बच्चों के लिए पार्क में बधाई जा रही गतिविधिपार्क में आने वाले बच्चों और पर्यटकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। ट्रेन न सिर्फ आकर्षण बढ़ाएगी, बल्कि LDA को इससे वित्तीय लाभ भी होगा। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के लिए पार्क में अभी तक कोई विशेष गतिविधि नहीं थी, जिसे टॉय ट्रेन पूरा करेगी। तैयार हो रही आरएफपीLDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस प्रस्ताव को प्राथमिकता देते हुए संबंधित बाय टीम को टॉय ट्रेन संचालन के लिए आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। प्रस्ताव में ट्रैक, स्टेशन, टिकटिंग सिस्टम, सुरक्षा और निजी भागीदारी जैसे सभी पॉइंट शामिल किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:38 am

बीजेपी नेता की हत्या का मामला:ड्रोन गैंग की दहशत का फायदा उठाकर सुनियोजित हत्याकांड के पहलू पर तफ्तीश जारी

बदायूं के बिनावर में बीजेपी नेता सुरेश चंद्र गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने तफ्तीश को रफ्तार दी है। जहां एसओजी टीम ने गांव से कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ शुरू की है। वहीं ड्रोन वाले गैंग की आड़ में सुनयोजित वारदात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। ताकि लोगों को यह ड्रोन गैंग के बदमाशों द्वारा वारदात लगे लेकिन अंदरखाने कोई करीबी इस वारदात को अंजाम न दे गया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द वर्कआउट कर दिया जाएगा। बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता के मर्डर के बाद गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। शव के अंतिम संस्कार के साथ ही पुलिस की जांच में भी तेजी आ गई है। एसओजी टीम आज गांव पहुंची और संदिग्धों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी। वजह है कि एक पहलू यह भी देखा जा रहा है कि कहीं वर्चस्व की जंग में सुरेश का मर्डर न हुआ हो, क्योंकि वो सत्ताधारी दल से जुड़े थे। ऐसे में गांव में उनका अपना अलग माहौल था। यहां तक कि तमाम लोग उनसे जुड़े हुए थे। आने वाले दिनों में प्रधानी चुनाव भी होना है, ऐसे में उन्हें टारगेट अभी से न किया गया हो। ड्रोन गैंग की दहशत बरकरार देहात इलाकों में अभी भी ड्रोन वाले गैंग की दहशत बरकरार है। लोग रोजाना ड्रोन दिखाई देने का दावा कर रहे हैं। पुलिस यह भी परख रही है कि कहीं ड्रोन वाले बदमाशों की आड़ में इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश न की गई हो। एसएचओ अशोक कंबोज ने बताया कि मामले की जांच जारी है, हर पहलू को खंगाला जा रहा है। कोशिश यही है कि दो-तीन दिन में केस का वर्कआउट कर दिया जाए।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:35 am

गरबाजी के झरने में पानी के साथ सांप भी आए:सिलीसेढ़ बांध की ऊपरा चलने में 2 इंच कसर, बांध में मछली बहने का बॉर्डर बनाया

अलवर में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई। जिसके कारण सिलीसेढ़ बांध में करीब दो से ढाई फीट पानी आ गया। अब बांध की ऊपरा चलने में केवल 2 से 3 इंच पानी की कसर है। हो सकता है शाम तक ऊपरा चल जाए। वहीं सिलीसेढ़ से आगे गरबाजी के झरने में बहुत तेजी से पानी आया। यहां पानी के तेज बहाव के साथ सांप भी आ गए। झरने के आसपास नहाते समय कई सांप निकले हैं। इसलिए यहां नहाने जाने वालों को बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। देर शाम जाने से बचें। शुक्रवार को भी तेज बारिश हो सकती है। अलवर कलेक्टर ने लगातार चौथे दिन भी अलवर के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी। अलवर जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक सिलीसेढ़ व गरबाजी के क्षेत्र में बारिश हुई है। इसके अलावा सरिस्का, मालाखेडा़, बालेटा सहित अन्य हिस्सों में जोरदार बारिश से बालेटा की नदी में तेजी से पानी आ गया। वहीं गरबाजी का झरना तो बहुत तेजी से आया। यहां के ग्रामीण रामवतार ने बताया कि इतनी तेजी से झरना कई सालों के बाद मे ंआया है। ग्रामीण ने बताया कि काफी संख्यां सांप हैं। कुछ सांप बहकर आए हैं। कुछ यहां पहले से हो सकते हैं। ये जहरीले सांप भी हो सकते हैं। आमजन को बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही में जान जा सकती है। अंधेरे में बिल्कुल झरने में जाने से बचें। किसी जगह सांप पर पैर रख दिया तो काट सकता है। यहां छोटे और बड़े सब तरह के सांप दिख रहे हैं। बांध में बना दिया मछली बॉर्डर सिलीसेढ़ बांध में 24 से 36 घंटे में करीब 2 से ढाई फीट पानी आ गया। अब बांध की ऊपरा चलने में केवल 2 से 3 इंच पानी की जरूरत है। गुरुवार को करीब 6 इंच पानी की जरूरत थी। रात को भी करीब दो इंच तक पानी बढ़ा है। संभावना है कि शुक्रवार शाम तक ही बांध की ऊपरा चल सकती है। ऊपरा देखने के लिए दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहा। अब प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलिस लगा दी है। जो बांध पर जाने वालों को रोकने लगी है। ताकि कोई घटना नहीं हो जाए। यहां के ग्रामीण रामवतार ने बताया कि बांध में दो दिन में तेजी से पानी आया है। अब बांध की ऊपरा चलने वाली है। थोड़ा पानी है। बांध भरने से आसपास में भूजल ऊपर आ जाता है। जिससे किसानों की खेती आसान हो जाती है। आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी पानी की उपलब्धता बढ़ जाती है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:34 am

उपनेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में उठाया क्वारी नदी का मुद्दा:कटारे बोले- नदी में डैम बनते ही ढह गया; किसानों को नहीं मिला मुआवजा

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान अपने क्षेत्र के डिड़ी गांव में क्वारी नदी पर बन रहे डैम के गिरने का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट से पूछा कि जब डैम अभी बना भी नहीं था, उससे पहले ही उसका हिस्सा टूट गया, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? “डैम बनने से पहले ही टूट गया, यह भ्रष्टाचार का साफ संकेत है” विधायक कटारे ने कहा कि डिड़ी गांव के पास क्वारी नदी पर जो डैम बनाया जा रहा था, वह निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही गिर गया। इससे साफ है कि निर्माण कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि घटिया निर्माण के कारण किसानों की कई एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में बह गई, लेकिन आज तक किसी भी किसान को मुआवजा नहीं मिला है। न कोई अफसर पहुंचा, न सरकार ने मदद दी कटारे ने नाराजगी जताते हुए कहा कि न तो प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही पीड़ित किसानों से किसी ने सहानुभूति दिखाई। उन्होंने सदन में यह सवाल भी उठाया कि ऐसे घटिया निर्माण की जिम्मेदारी कौन लेगा? अब तक जिम्मेदार अफसरों और ठेकेदार पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? “फाइलों में काम न दिखाएं, जमीन पर असर दिखना चाहिए” उन्होंने सवाल किया, “क्या सरकार सिर्फ फाइलों में काम करती रहेगी, या जमीन पर भी कुछ असर दिखेगा?” विधायक ने इस बात पर नाराजगी जताई कि किसानों की फसलें बह गईं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई राहत पैकेज नहीं मिला। मंत्री ने जांच का दिया आश्वासन विधायक कटारे ने डेम निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया नहीं अपनाएगी, ऐसी घटनाएं रुकेंगी नहीं। इस पर जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि वे पूरे मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:33 am

इंदौर-भोपाल में आज से हेलमेट बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल:कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदारों को सौंपी जिम्मेदारी

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को यह आदेश जारी किया था। हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने संबंधी इस आदेश का प्रभावी क्रियान्वयन और पालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण और वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के इन अनुभागों में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है कार्यपालिक दंडाधिकारी अलग-अलग समय पर संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पुलिस और खाद्य विभाग की टीम के साथ पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:32 am

गाजियाबाद में भाई-बहन ने सल्फास खाकर किया सुसाइड:भाई CIB दिल्ली में था तैनात, मां कॉल करती रही; दरवाजा काटकर निकाली लाश

गाजियाबाद में बड़ा मामला सामने आया है। यहां कमरे के अंदर सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (CIB) में कार्यरत भाई और उसकी बहन मरे हुए मिले। आशंका है कि दोनों सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया है। शाम को मां बाहर गई थी, वापस आने पर जब दरवाजा खटखटाया तो कोई रिस्पॉस नहीं आया। कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। खिड़की से देखा, तो दोनों जमीन में पड़े थे। पड़ोसी की मदद से दरवाजा काटकर कमरे के अंदर गई। दोनों लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस ने अस्पताल के मीमो के आधार पर दोनों के शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार किया है। ये मामला कविनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरम का है। दिल्ली में भाई, बहन पढ़ाई करती थीकॉलोनी के मकान संख्या एच-352 निवासी अविनाश कुमार सिंह IB दिल्ली में कार्यरत थे। (23) बहन अंजली पढ़ाई करती थी। गुरुवार देर शाम घर के एक कमरे में दोनों मृत पाए गए। शाम करीब पांच बजे उनकी मां घर पहुंची। कमरा अंदर से बंद था। पहले मां ने दोनों के फोन पर कॉल की। लेकिन, फोन की रिंग आ रही थी, लेकिन उठा नहीं। उनको लगा दोनों सो रहे होंगे। इसके बाद खिड़की से झांका,तो दोनों जमीन में पड़े थे। इसके बाद पड़ोसी को बुलाया। एक वेल्डिंग वाले को बुलाया गया। जिसने दरवाजा काटकर दोनों को बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। बेटी और बेटे की मौत के बाद मां कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। DCP धवल जायसवाल ने बताया- पुलिस अब मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है। ताकि, घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके। इन दोनों भाई-बहन के पिता सरकारी नौकरी में हैं। 20 साल से गाजियाबाद में रह रहे थे। घर में मां, बहन और वही भाई रहते थे। पिता गोवा में पोस्टेड हैं। ----------------- संबंधित खबर भी पढ़िए... मंत्री के PS ने महिला कर्मी से अश्लील हरकत की:पीड़ित फूट-फूटकर रोई, असीम अरुण ने लखनऊ में पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवाया योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने गुरुवार को अपने ही पर्सनल सेक्रेटरी (PS) यानी निजी सचिव जय किशन सिंह को गिरफ्तार करवा दिया। निजी सचिव ने समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय में तैनात महिला कर्मी के साथ अश्लील...पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:27 am

इंटरनेशनल बाघ शिकारी की जमानत याचिका दूसरी बार रद्द:हाईकोर्ट ने कहा- 6 महीने में सुनवाई पूरी करें; दो साल से जेल में बंद

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात बाघ शिकारी और तस्कर आदिन सिंह उर्फ कल्ला बावरिया की दूसरी जमानत याचिका मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर ने खारिज कर दी है। अदालत ने यह आदेश 30 जुलाई 2025 को सुनाते हुए नर्मदापुरम की अदालत को निर्देश दिया है कि वह मामले की सुनवाई छह महीने के भीतर पूरी कर फैसला सुनाए। स्टेट टाइगर फोर्स के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है। दो साल से जेल में बंद है तस्कर आरोपी कल्ला बावरिया पिछले दो वर्षों से केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में बंद है। उसने अपनी रिहाई के लिए हाईकोर्ट में दो बार जमानत याचिका लगाई, लेकिन दोनों ही बार उसे कोर्ट से राहत नहीं मिली। अदालत ने साफ कहा कि कल्ला एक संगठित गिरोह का हिस्सा है और उस पर गंभीर आरोप हैं, इसलिए उसे जमानत नहीं दी जा सकती। सागर-विदिशा हाईवे से हुई थी गिरफ्तारी स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) ने 18 अगस्त 2023 को विदिशा-सागर हाईवे पर ग्यारसपुर के पास से आदिन सिंह को गिरफ्तार किया था। वह पंजाब के होशियारपुर जिले के दसुआ गांव का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से बाघ की मूंछ के बाल और नाखून बरामद किए गए थे। उसके खिलाफ देश के कई राज्यों में वन्यजीवों के शिकार और तस्करी के केस दर्ज हैं। नेपाल की जांच एजेंसी नेपाल सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो भी उसकी तलाश कर रही थी। देशभर में फैला था गिरोहमप्र टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम ने उसकी गिरफ्तारी वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, नई दिल्ली से मिले इनपुट पर की थी। कल्ला के गिरोह के सदस्य पहले ही तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम और मेघालय में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए वह विदिशा और सागर में छिपकर रह रहा था। नेपाल और महाराष्ट्र में भी दर्ज हैं केससरकारी एजेंसियों ने इंटरपोल के जरिए नेपाल से जानकारी मंगाई थी, जिसमें सामने आया कि वर्ष 2012 में नेपाल में बाघ के शिकार और तस्करी का केस कल्ला बावरिया पर दर्ज है। वहीं महाराष्ट्र में 2013 में भी उसके खिलाफ बाघ के अंगों की तस्करी का मामला सामने आया। वहां उसे दोषी पाते हुए अदालत ने तीन साल की सजा और 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया था। फिलहाल कल्ला बावरिया और उसका गिरोह नर्मदापुरम जेल में बंद है और मामले की सुनवाई जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:25 am

पानीपत में शिक्षा मंत्री ने सुनी 170 लोगों की शिकायतें:महिपाल ढांडा ने अधिकारियों को किए फोन, समस्याओं के समाधान के निर्देश

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के जनता दरबार में पेंशन, बिजली के साथ पानी निकासी से संबंधित शिकायतें लेकर लोग पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान के निर्देश दिए। एसपी भूपेंद्र सिंह और डीएसपी यातायात सुरेश कुमार सैनी ने भी पहली बार जनता दरबार में पहुंचकर पुलिस से संबंधित शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मंत्री के समक्ष करीब 170 लोगों ने अपनी शिकायतें रखी। वहीं जिला सचिवालय में प्रशासन के स्तर पर जनता दरबार नहीं लगाया जा सका। पानी की निकासी के नहीं प्रबंध शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार शुरू किया। उनके आते ही लोगों ने अपनी समस्या रखनी शुरू कर दी। कुटानी रोड के हरदीप और नरेंद्र ने बताया कि कई कॉलोनियों में पानी निकासी के व्यापक प्रबंध नहीं हैं। बारिश में समस्या और भी गंभीर हो गई है। जनता को बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। लोगों ने पानी निकासी के साथ फोगिंग कराने की मांग की। मंत्री ढांडा ने निगम अधिकारियों को फोन कर पानी निकासी करने के आदेश दिए। बेसहारा गोवंश बढ़ते ही जा रहे वहीं गांव बबैल के रजनीश और निरंजन ने बताया कि गांव और शहर में बेसहारा गोवंश की संख्या बढ़ती जा रही हैं। सड़कों पर गोवंश बैठ जाने के कारण हादसा होने का खतरा बना रहता है। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को फोन कर बेसहारा गोवंश को पकड़कर गोशाला में छोड़ने के आदेश दिए। वहीं बेसहारा गोवंश का मुद्दा पिछले काफी समय से चला आ रहा है। डीएफएससी को कार्ड जोड़ने के आदेश शीला देवी ने पेंशन बनवाने और श्याम सिंह ने पीपीपी में आय ठीक कराने की मांग की। काबड़ी गांव के राममेहर और श्याम सिंह ने बीपीएल कार्ड दोबारा शुरू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनका बीपीएल कार्ड पिछले दिनों काट दिया गया। शिक्षा मंत्री ने डीएफएससी को नियमानुसार कार्ड जोड़ने के आदेश दिए।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:23 am

काशी में सवा ग्यारह लाख पार्थिव शिव महारुद्राभिषेक का आयोजन:15 राज्य के श्रद्धालु पहुंचे, विश्व में सुख-शांति के लिए कर रहे प्रार्थना

विश्व कल्याण, राष्ट्र कल्याण, गो और गंगा की रक्षा के संकल्प के साथ वाराणसी के रामजानकी मठ में सात दिवसीय सवा ग्यारह लाख चिंतामणि पार्थिव पूजन महारुद्राभिषेक अनुष्ठान का शुभारंभ बड़े श्रद्धा और धूमधाम से हुआ। मंगलपीठाधीश्वर माधवाचार्य महाराज की अध्यक्षता में तथा महंत रामलोचन दास के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन के साथ हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे हैं श्रद्धालु कार्यक्रम के प्रथम दिन वैदिक ब्राह्मणों द्वारा भगवान गणेश, श्रीसीताराम एवं पूज्य पंजाबी महाराज का पूजन कर अनुष्ठान का श्रीगणेश किया गया। इस दौरान लगभग सवा लाख चिंतामणि पार्थिव शिवलिंगों का पूजन एवं अभिषेक किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ से राष्ट्र कल्याण, गोसेवा, गंगा संरक्षण एवं विश्व शांति की कामना की। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे हैं। सीएम योगी भी आयोजन में होंगे शामिल महंत रामलोचन दास ने बताया इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है समापन में वह भी शामिल होंगे। गंगा माता का 108लीटर दूध से होगा अभिषेक महंत रामलोचन दास ने बताया कि यह सात दिवसीय आयोजन प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को विशेष अवसर पर *मां गंगा का 108 लीटर दूध से भव्य पूजन किया जाएगा, जो इस कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहेगा। काशी में आकर शांति और मोक्ष मिलता है दीपिका ने बताया कि यह अनुष्ठान हर वर्ष देश के विभिन्न धार्मिक स्थान पर होता है इस बार इसका आयोजन काशी में किया गया है हम सभी भक्त इस आयोजन में शामिल हुए हैं। सुबह रुद्राभिषेक और शाम को भजन कीर्तन किया जाता है हम सभी विश्व के कल्याण के लिए यहां एकत्र हुए हैं। बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना करेंगे कि देश में सुख और शांति बनी रहे। पार्थिव शिवलिंग पूजन विधि पार्थिव पूजा के लिए सबसे पहले कहीं साफ स्थान से मिट्टी लाकर, उसे छानकर, साफ करके किसी पात्र में रखकर, उसको पानी से सान लेना चाहिए। कुछ लोग मिट्टी सानते समय, उसमें घी भी मिला लेते हैं, आप भी ऐसा कर सकते हैं। अब इस मिट्टी का पिंड बनाकर, उसके ऊपर 16 बार 'बम' शब्द का उच्चारण करना चाहिए। शास्त्रों में 'बम्' को सुधाबीज, यानि अमृत बीज कहा जाता है। 'बम' के उच्चारण से यह मिट्टी अमृतमय हो जाती है। फिर उसमें से थोड़ी मिट्टी लेकर छोटे-से गणेश जी बनाने चाहिए और गणेश जी बनाते समय मंत्र पढ़ना चाहिए- 'ऊँ ह्रीं गं ग्लौं गणपतये ग्लौं गं ह्रीं' फिर यही मंत्र पढ़कर गणेशवर को पूजा की पीठ पर बैठा देना चाहिए।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:22 am

आगरा में बैलगाड़ी डूबी, स्विमिंग पूल बनीं सड़कें:हमीरपुर में बाढ़ की मुनादी, प्रयागराज में पलायन, VIDEO में देखिए कहां आफत-कहां राहत

यूपी में गुरुवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। आगरा में सड़कें स्विमिंग पूल बन गईं। बैलगाड़ी डूब गई। हमीरपुर में यमुना-बेतवा नदी खतरे के निशान को पार कर गई। यहां प्रशासन ने मुनादी कराई। गाजियाबाद में 30 फीट जमीन धंस गई और 5 कारें मलबे में समा गईं। VIDEO में देखिए प्रदेश में कहां राहत और कहां आफत की बारिश हुई...

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:18 am

छिंदवाड़ा में महिलाओं को व्हाट्सएप पर भेजे अभद्र मैसेज:महावीर कॉलोनी की महिलाओं ने की सामूहिक शिकायत; आरोपी पर कार्रवाई शुरू

छिंदवाड़ा के महावीर कॉलोनी निवासी महिलाएं गुरुवार देर शाम थाना कोतवाली पहुंचीं और स्थानीय निवासी अभय टेकाड़े (52) के खिलाफ सामूहिक शिकायत दर्ज कराई। महिलाओं का आरोप है कि आरोपी लंबे समय से व्हाट्सएप के जरिए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और लगातार अभद्र व आपत्तिजनक मैसेज भेजता है। शराब के नशे में भेजता है अशोभनीय टिप्पणियां पीड़ित महिलाओं ने बताया कि अभय टेकाड़े न केवल अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजता है, बल्कि देर रात शराब के नशे में धुत होकर अभद्र टिप्पणियां भी करता है। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने अपनी हरकतों में कोई बदलाव नहीं किया। परेशान होकर पहुंचीं थाने, सख्त कार्रवाई की मांग लगातार बढ़ती मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर कॉलोनी की महिलाएं एकजुट होकर कोतवाली थाने पहुंचीं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की और पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट व अन्य साक्ष्य भी सौंपे। आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी, जांच शुरू थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि शिकायत के साथ महिलाओं ने उन सभी आपत्तिजनक संदेशों की प्रतियां प्रस्तुत की हैं, जो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे गए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:18 am

उदयपुर में आज 7 घंटे तक बिजली रहेगी बंद:45 से ज्यादा इलाके होंगे प्रभावित, जानिए किस इलाके में कब रहेगा शटडाउन

बिजली निगम की और से शहर के कई इलाकों में आज रखरखाव के चलते बिजली बंद रखी जाएगी। शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली बाधित रहेगी। जानिए समय और इलाके जहां बंद रहेगी बिजली

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:16 am

सांप के डसने से एक परिवार के 4 की मौत:मैनपुरी में 3 साल पहले चाचा-भतीजे, अब मां–बेटी को डसा, गांव में सपेरों का डेरा

साहब! सांप हमारे परिवार के लिए काल बन गए हैं। 4 लोगों की जान ले चुके हैं। 3 साल पहले जवान बेटे और मासूम पोते की मौत हो गई थी। अब 29 जुलाई को सांप के डसने से बहू और एक साल की पोती की भी जान चली गई। अब तो घर में जाने से भी डर लगता है। ऐसा लगता है कि घर के हर कोने में काला सांप बैठा हो। हम गरीब लोग हैं, उम्र बीत गई न पक्की छत नसीब हुई, न ही शौचालय। अगर हमारा पक्का मकान होता तो सांप घर में नहीं घुस पाता। ये कहना है मैनपुरी के जाटवान की रहने वाली शायरा बानो (55) का। इनके परिवार में सांप के काटने से 3 साल में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। तब से बरसात के सीजन में पूरा परिवार सांपों के डर से रात को सो नहीं पाता। भास्कर टीम ने परिवार से बातचीत की, पढ़िए रिपोर्ट पहले जानिए घटनाक्रम मैनपुरी की बरनाहल नगर पंचायत के वार्ड जाटवान में 29 जुलाई की रात सांप ने मुन्ना अली की पत्नी आसमा (30) और एक साल की बेटी परी को डस लिया। पत्नी की आवाज सुनकर परिवार के सभी लोग मौके पर पहुंचे। टॉर्च जलाकर देखा तो जहरीला सांप भाग रहा था। परिजन दोनों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी लेकर भागे, मां-बेटी की रास्ते में ही मौत हो गई। अब पढ़िए घर से रिपोर्ट… मैनपुरी से 30 किमी दूर बरनाहल नगर पंचायत है। यहां के वार्ड जाटवान है, जिसकी आबादी करीब 5000 है। अधिकांश मकान कच्चे हैं। वार्ड के चारों तरफ झाडियां हैं। इन्हीं झाड़ियों के बीच बना है मोहम्मद गफ्फार का कच्चा घर। जिसमें बाहर छप्पर रखा है। अंदर टीनशेड के सहारे सिर्फ एक कमरा है। इसी कमरे में उनकी बहू और पोती को सांप ने डसा था। परिवार के मुखिया मोहम्मद गफ्फार (58) के परिवार में पत्नी शायरा बानो, 4 बेटे मुनव्वर, मुन्ना, अरबाज और आमिर हैं। जबकि बेटे तालिब और पोते अयान की सांप के डसने से तीन साल पहले जान जा चुकी है। सबसे पहले 10 साल के पोते को सांप ने डसा शायरा बानो ने बताया- मेरे बड़े बेटे शाहनवाज (35) की 2020 में लॉकडाउन के दौरान मौत हो गई थी। फिर 2022 से हमारे घर में सांप काल बनकर आने लगे। 5 जून 2022 को हम सभी जमीन पर चादर बिछाकर सोए थे, तभी काले सांप ने रात को सोते समय मेरे 10 साल के पोते अयान को डस लिया। हम लोग उसे लेकर अस्पताल भागे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। हम डर के मारे अगले दिन ही पक्की छत के नगर पंचायत कार्यालय गए, एप्लिकेशन दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पोते का 40वां भी नहीं हुआ था कि उसी मकान में 24 जुलाई 2022 को मेरे चौथे नंबर के बेटे तालिब (30) को सांप ने रात को डस लिया। उसको तो हम लोग अस्पताल भी लेकर नहीं जा सके। डेढ़ महीने में मेरे परिवार में दो लोगों को सांप ने डस लिया। हम लोग कई बार ऑनलाइन फॉर्म कागज बनवाने के नाम पर कई रुपए खर्च कर चुके हैं और अधिकारियों के पास वही दस्तावेज जमा कर चुके हैं, लेकिन कोई लाभ और कोई सहायता नहीं मिली है। हमारे परिवार को कोई सरकारी आवास नहीं मिला है। गफ्फार बाेले– लगा था सांपों से छुटकारा मिल गया गफ्फार कहते हैं - हमारे बच्चे मेहनत मजदूरी करके घर चलाते हैं। दो साल बीत गए, लगा कि अब सांपों से छुटकारा मिल गया है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरे पड़ोस में ही मेरे तीसरे नंबर के बेटे मुन्ना का कच्चा घर है। मुन्ना के परिवार के साथ वहां रहता है। उसके 5 बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी परी एक साल की थी। 29 जुलाई की रात को काले सांप ने बहू और पोती परी को डस लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। पहले प्रधान, अब चेयरमैन के लगा रहे चक्कर मोहम्मद गफ्फार ने बताया –परिवार में 3 साल में 4 मौतें हुई हैं, अब तो पूरा परिवार सांपों के डर से रात को सो नहीं पा रहा। हमें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला। जब प्रधानी थी, तब प्रधान के पास गए। जब से नगर पंचायत बनी है, तबसे चेयरमैन के पास जा रहे हैं। लेकिन हमें कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही। हमारे घर पर इतनी बड़ी घटनाएं हो गईं, कोई नेता देखने तक नहीं आया। वोट के समय सब आते हैं। कई बार पक्के आवास के लिए पैसा खर्च कर ऑनलाइन आवेदन किए लेकिन कुछ नहीं मिला। शहनाज बोलीं- चारपाई नहीं, जमीन पर लेटते हैं शायरा बानो की बहू शहनाज बेगम ने बताया- हमारे पास मकान के नाम पर झोपड़ी है, घर में चारपाई ना होने के कारण जमीन पर लेटना पड़ता है। 3 साल पहले जब सांप आया तब हमारी तीन बेटियां और एक बेटा हमारे साथ लेटा हुआ था। सांप ने बेटे अयान को काट लिया। हम लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक महीना भी नहीं बीता कि मेरे देवर तालिब को भी सांप ने काट लिया। उनकी भी मौत हो गई। आज भी खुले में शौच जाना पड़ता है शहनाज कहती हैं-आज भी हम उसी टूटे-फूटे कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं। जिसमें सांपों का खतरा हमेशा बना रहता है। सरकार से न आवास मिला, न गैस कनेक्शन और न शौचालय। आज भी हम लोग बरसात के समय में खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया– हमारे मोहल्ले में हो रही अव्यवस्थाओं की फोटो हम लोगों ने चेयरमेन को डाले और अपने मकानों की हालात दिखाई, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। हम लोग चाहते हैं कि सरकार की कोई योजना का लाभ ही मिल जाए, जिससे ये बच्चे पल जाएं। अवधेश बोले- गांव में पांच की गई जान मोहल्ले के अवधेश कुमार ने बताया– 4 मौतों के बाद पूरे वार्ड में सांपों का डर है। पहले यहां ग्राम पंचायत थी। अब यहां पर नगर पंचायत हो गई। हमारे मोहल्ले में सांप के काटने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से चार लोग गफ्फार के परिवार से हैं। गफ्फार के परिजनों को सरकार की तरफ से कोई भी आर्थिक मदद या सहायता नहीं मिली है। गफ्फार के बच्चों के कच्चे मकान है आज तक कोई इन मकानों को देखने तक नहीं आया। मजबूरी में 60 किमी दूर से सपेरे बुलाने पड़े मोहल्ले में सांपों की दहशत ऐसी है कि आसपास के सपेरे आने से डरते हैं। 3 साल पहले भी जब घटना हुई थी तो किशनी क्षेत्र से सपेरों को बुलाया गया था, जिन्होंने एक सांप पकड़ लिया था, जिसको जलाकर मार दिया था। 3 साल बाद दोबारा सपेरों को बुलावाया गया है। सपेरे बोले– तीन साल पहले भी हम ही आए थे सपेरे आजाद नाथ ने बताया– 3 साल पहले एक महीने में दो लोगों की मौत हुई थी, उसे समय भी मैं ही सांप को पकड़ने के लिए आया था। सांप पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया था। बाद में दूर छोड़ आया था। आज फिर इनकी परिवार द्वारा हम लोगों को सूचना दी गई है और बुलाया गया है। हमारा गांव दुम्हार है जो कि बरनाहल से 60 किलोमीटर दूर है। पड़ोसी गांव तक दहशत सपेरे पप्पू नाथ ने बताया– हम लोग सांप पकड़ने का काम करते हैं। अब यहां रुककर गफ्फार के मकान में सांप को खोजेंगे। इस क्षेत्र में सांपों की संख्या ज्यादा है, इसलिए पड़ोसी गांव के प्रधान अक्सर डर के मारे हमारे गांव के किसी न किसी सपेरे को अपने गांव में रखते हैं। ............................................ ये खबर भी पढ़ें.... अल्जीरिया में बेटे की मौत...इंतजार करते-करते पिता ने दम तोड़ा:कानपुर में पत्नी बोली- मोदीजी आखिरी बार लाश देख लूं, बस यही चाहती हूं 'मेरे पति अल्जीरिया की एक फैक्ट्री में जॉब करते थे। हर रोज वीडियो कॉल करके परिवार की जानकारी लेते थे। एक ब्लॉस्ट ने उनकी जान ले ली। उनकी लाश का इंतजार करते-करते 12 दिन बाद उनके पिता ने भी दम तोड़ दिया।' (ये खबर भी पढ़ें)

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:14 am

सूरजपुर में पुलिया बही...बचे हिस्से से आना-जाना कर रहे लोग:बेमेतरा-धमतरी समेत 10 जिलों में बिजली गिरेगी, 4 दिन सेंट्रल पार्ट में कम बारिश

छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। सूरजपुर जिले में लगातार पानी गिरने से पुलिया बह गई। जिससे प्रतापपुर ब्लॉक के मदनगर गांव में बलरामपुर को जोड़ने वाले इस रोड पर आवाजाही बंद है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुल के बचे एक हिस्से से साइकिल और बाइक से आना-जाना कर रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा और जशपुर इन सात जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बलरामपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। प्रदेश में बीते 48 घंटे में बलरामपुर के कुछ स्थानों को छोड़कर भारी बारिश नहीं हुई है। अगले पांच दिन यही स्थिति बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 4 अगस्त तक मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश कम होगी। प्रदेश के अन्य जगहों पर भी गरज चमक के साथ सामान्य वर्षा हो सकती है। पिछले चार दिनों में प्रदेश में सिर्फ 24.1 MM पानी बरसा 28 जुलाई तक 603 MM औसत बारिश प्रदेश में हुई थी। 29 जुलाई को यही आंकड़ा 611.5 MM और 30 जुलाई को 623 MM और 31 जुलाई को 627.1MM तक पहुंचा। यानी 28 और 29 जुलाई के बीच 8.5 MM, 29 और 30 जुलाई के बीच 11.5 MM, 30 से 31 जुलाई के बीच 4.1MM, 28 और 30 जुलाई के बीच सिर्फ 24.1 MM औसत बारिश ही दर्ज की गई। जुलाई में 453 मिलीमीटर बारिश जुलाई महीने की बात करें तो अब तक 457 मिमी बारिश हो चुकी है। आखिरी 6 दिनों यानी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 157 मिमी बारिश हुई है। पिछले दस सालों में सिर्फ दो बार ही जुलाई में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है। 2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था। इस लिहाज से 10 साल में दूसरी बार ही प्रदेश में इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई है। लंबा रह सकता है मानसून मानसून के केरल पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है। इस साल 8 दिन पहले यानी 24 मई को ही केरल पहुंच गया था। मानसून के लौटने की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर है। अगर इस साल अपने नियमित समय पर ही लौटता है तो मानसून की अवधि 145 दिन रहेगी। इस बीच मानसून ब्रेक की स्थिति ना हो तो जल्दी आने का फायदा मिलता सकता है। जानिए इसलिए गिरती है बिजली दरअसल, आसमान में विपरीत एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं। ये विपरीत दिशा में जाते हुए आपस में टकराते हैं। इससे होने वाले घर्षण से बिजली पैदा होती है और वह धरती पर गिरती है। आकाशीय बिजली पृथ्वी पर पहुंचने के बाद ऐसे माध्यम को तलाशती है जहां से वह गुजर सके। अगर यह आकाशीय बिजली, बिजली के खंभों के संपर्क में आती है तो वह उसके लिए कंडक्टर (संचालक) का काम करता है, लेकिन उस समय कोई व्यक्ति इसकी परिधि में आ जाता है तो वह उस चार्ज के लिए सबसे बढ़िया कंडक्टर का काम करता है। जयपुर में आमेर महल के वॉच टावर पर हुए हादसे में भी कुछ ऐसा ही हुआ। आकाशीय बिजली से जुड़े कुछ तथ्य जो आपके लिए जानना जरूरी आकाशीय बिजली से जुड़े मिथ

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:11 am

फर्रुखाबाद में ट्रक ने युवक को कुचला:सिर पर चढ़ा पहिया, मौके पर मौत; ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागा

फर्रुखाबाद के कमालगंज में गुरुवार देर शाम दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। रेलवे तिराहा के पास ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुरानी मछली मंडी के पास यह हादसा उस वक्त हुआ जब फतेहगढ़ से गुरसहायगंज की ओर जा रहा ट्रक युवक को कुचलता हुआ निकल गया। ट्रक का पहिया युवक के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसका सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जेब में मिले मोबाइल से हुई पहचान घटना की सूचना मिलते ही कमालगंज इंस्पेक्टर राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। युवक की पहचान उसके पेंट की जेब में मिले मोबाइल फोन के जरिए की गई। परिजनों को सूचना दी गई। जवाहर नगर निवासी था मृतक अस्पताल पहुंचे सैफुल्लाह खान ने शव की पहचान अपने 37 वर्षीय पुत्र फईम खान के रूप में की। उन्होंने बताया कि फईम सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था। उसकी पत्नी सीमा बेगम इन दिनों अपने मायके में है और उसकी दो बेटियां हैं। जैसे ही परिवार को हादसे की जानकारी मिली, मृतक के भाई नईम, नदीम और मां किस्मरी अस्पताल पहुंचे। शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे परिवार में मातम पसर गया। ट्रक कब्जे में, ड्राइवर फरार इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:03 am

मिर्जापुर में लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल:आंगनबाड़ी कार्यकत्री से की थी लूट, दो साथी भागे, लूटे गए 45 हजार रुपये बरामद

मिर्जापुर के मड़िहान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती से लूट के मामले में वांछित अभियुक्त देवराज यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। घटना 27 जुलाई की है जब मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सरोज सिंह राजगढ़ क्षेत्र के इंडियन बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर घर लौट रही थीं। पचोखरा में कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे रुपयों की छिनैती कर ली थी। इस मामले में थाना मड़िहान पर मुकदमा संख्या 236/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस ने वांछित अभियुक्त देवराज यादव पुत्र रामरक्षा यादव, निवासी ग्राम ददरा, थाना राजगढ़ को मड़िहान क्षेत्र के राजापुर ढेकवाह जंगल के पास से शुक्रवार को सुबह गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त और उसके साथी बबलू यादव उर्फ अजय यादव तथा मनोज कुमार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में देवराज यादव के पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान भेजा गया है। अन्य दो आरोपी बबलू यादव और मनोज कुमार रात और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त देवराज यादव के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लूट के 4500 रुपये बरामद किए गए। मड़िहान थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया पुलिस मुठभेड़, गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना मड़िहान पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:02 am

बैतूल में आज दो घंटे बिजली कटौती:गंज फीडर पर मेंटनेंस के चलते सुबह 9 बजे से बंद रहेगी सप्लाई

बिजली कंपनी गुरुवार को बैतूल शहर के गंज फीडर पर मेंटेनेंस कार्य करेगी। इस दौरान गंज क्षेत्र के 18 से अधिक हिस्सों में सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।बिजली विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य के कारण 11 केवी गंज फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। यह क्षेत्र होंगे प्रभावित जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें आबकारी कार्यालय, सिंधी कॉलोनी, देना बैंक, लोहिया वार्ड, तेल टंकी, लक्की सेंटर और कांति शिवा टॉकीज शामिल हैं। इसके अलावा सेंट्रल बैंक, एसबीआई बैंक, मैकेनिक चौक, अग्रवाल पेट्रोल पंप, बीजेपी कार्यालय और डॉ. मूले गुरुद्वारा रोड भी इस कटौती से प्रभावित रहेंगे। हाथी नाला, डॉ. लश्करे का क्षेत्र, बीएसएनएल ऑफिस, पुलिस क्वार्टर, हाउसिंग बोर्ड गंज और महाराष्ट्र बैंक के आसपास के इलाके भी मेंटेनेंस कार्य के दौरान अंधेरे में रहेंगे। बैतूल शहर जोन-1 के प्रबंधक ने बताया कि यह कटौती आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते की जा रही है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:01 am

राजस्थान बोर्ड स्थापना दिवस आज, तीन साल से मुखिया नहीं:REET पेपर लीक में बर्खास्त हुए थे चेयरमैन; पहले एग्जाम में 29 हजार थे स्टूडेंट्स, अब 20 लाख

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज (1 अगस्त) को 69वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। बोर्ड हर साल 10वीं-12वीं के करीब 20 लाख स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम की व्यवस्था करता है। साथ ही रीट सहित अन्य एग्जाम की जिम्मेदारी भी बोर्ड के पास है। आंकड़ा देखा जाए तो बोर्ड में स्टाफ कम हुआ है और बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बोर्ड के पास तीन साल से मुखिया भी नहीं है। REET-2021 पेपर लीक को लेकर साल 2022 में बोर्ड के चेयरमैन डी.पी. जारोली को सरकार ने बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद आज तक चेयरमैन (मुखिया) नहीं लगाया गया। वर्तमान में अजमेर के संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह को प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। बोर्ड का इतिहास... 1 अगस्त 1957 को राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना की थी। गांधी नगर जयपुर में कालाजी की बिल्डिंग में बोर्ड ऑफिस खोला गया था। बोर्ड के पहले चेयरमैन जी.सी. चटर्जी थे। 1958 से 1960 तक की परीक्षाएं जयपुर में हुई। बोर्ड की जब शुरुआत हुई थी, तब ढाई सौ स्कूल थी। आज स्कूलों की संख्या 34000 है। बोर्ड का अधिकांश काम ऑनलाइन होता बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया-बोर्ड आज स्थापना दिवस मना रहा है। निरन्तर स्टाफ कम हुआ है और बच्चों की संख्या बढ़ी है। फिर भी प्रयास किया है बोर्ड की प्रतिष्ठा बनी रहे। कई नवाचार समय-समय पर किए है। बोर्ड का अधिकांश काम ऑनलाइन हो रहा है। बता दें कि राजस्थान बोर्ड की ओर से पहला एग्जाम 1958 में लिया गया था। इसमें प्रदेश के 250 स्कूल के 29 हजार 142 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। आज यह संख्या कई गुना बढ़ गई है। साल 2025 एग्जाम - एक नजर साल 2025 में हुए एग्जाम में 19 लाख 98 हजार 509 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 10वीं- 10 लाख 96 हजार 85 और 12वीं- 8 लाख 91 हजार 190, प्रवेशिका- 7 हजार 324, वरिष्ठ उपाध्याय के 3 हजार 910 स्टूडेंट्स थे। वर्तमान में 34 हजार से ज्यादा स्कूल है। बोर्ड के पास 3 साल से मुखिया नहीं REET पेपर लीक मामले को लेकर साल 2020 में सरकार ने बोर्ड के अध्यक्ष डी.पी. जारोली को बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद से बोर्ड चेयरमैन के पद पर कोई नियुक्ति नहीं की गई।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:01 am

रोडवेज बस ने पार्किंग कर्मी को रौंदा:फिरोजाबाद में सड़क पार करते समय हादसा, मेडिकल कॉलेज के वाहन स्टैंड में काम करता था

फिरोजाबाद में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट नंबर चार के सामने रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में 53 वर्षीय अतुल शर्मा उर्फ बबली की मौके पर ही मौत हो गई। मथुरा नगर निवासी अतुल शर्मा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वाहन स्टैंड पर काम करते थे। घटना के समय वह महावीर नगर सर्विस रोड से हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी और वहां से निकल गई। थाना उत्तर क्षेत्र के इंस्पेक्टर संजुल पांडेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बस चालक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अतुल शर्मा के दो बच्चे हैं, जिनमें लड़की बड़ी है और लड़का छोटा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार अतुल सरकारी ट्रॉमा सेंटर में साइकिल स्टैंड भी चलाते थे और ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 8:00 am

'चंबल जब आती है, तबाही मचाकर ही जाती है':ग्रामीण बोले- कच्चे मकान गिरे, पानी उतरते ही तबाही का मंजर दिखेगा

सिंध, चंबल, सीप और पार्वती नदियों के उफान पर आने से ग्वालियर अंचल के कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। बाढ़ के कारण सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मोर्चा संभालना पड़ा है। अब तक यहां करीब 750 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। चंबल नदी के रौद्र रूप धारण करने के बाद भिंड के अटेर के 9 गांव पानी से घिर गए हैं। क्वारी नदी के किनारे मल्लपुरा गांव का संपर्क 3 दिनों से कटा हुआ है। चंबल का उफान देख चुके लोगों का कहना है कि चंबल जब आती है तो तबाही मचाकर ही जाती है। दैनिक भास्कर की टीम सबसे ज्यादा प्रभावित गांव मुकुटपुरा पहुंची और यहां के हालात पर लोगों से बात की, पढ़िए यह रिपोर्ट... चंबल का उफान मतलब बर्बादीअटेर किले की तलहटी में बसा मुकुटपुरा गांव। इन दिनों यहां सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। पानी भी चंबल नदी का। चंबल के रौद्र रूप का सबसे ज्यादा प्रभाव इसी गांव में हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि चंबल का उफान केवल पानी नहीं है, यह हर साल उनके जीवन में बर्बादी का संदेश लेकर आता है। जैसे ही नदी की धार तेज होती है, हमारी आंखों के सामने पिछले सालों के तबाही का मंजर ताजा हो जाता है। पानी उतरते ही ठंडे बस्ते में चली जाती हैं योजनाएं मुकुटपुरा और उसके आसपास बसे तीन से चार गांव हर साल चंबल की बाढ़ के दंश को झेलते हैं। जैसे ही जलस्तर बढ़ता है, प्रशासन और नेताओं की ओर से विस्थापन की बातें शुरू हो जाती हैं, लेकिन पानी के उतरते ही ये सारी योजनाएं ठंडे बस्ते में चली जाती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था। सबसे पहले, आखिर क्यों डूबते हैं हर साल ये गांवचंबल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने का सबसे बड़ा कारण कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी है। एक साथ अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने पर नदी का उफान बढ़ जाता है और निचले इलाकों के गांव सबसे पहले इसकी चपेट में आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पानी छोड़ने की जानकारी समय पर नहीं मिलती। बाढ़ का असर सिर्फ खेती पर नहीं, ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी पड़ता है। कच्चे मकान हर साल गिर जाते हैं। गांव में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है। स्कूल बंद हो जाते हैं या फिर बच्चे गांव से बाहर नहीं जा पाते। फिलहाल चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी किनारे बसे गांवों के रास्ते बंद होने लगे हैं। प्रशासन ने एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल और राहत टीमों को तैनात किया है। एसडीआरएफ की टीम को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। चंबल ने अटेर किले की तलहटी की घेराबंदी की...दैनिक भास्कर की टीम जब मुकुटपुरा पहुंची तो लोगों के चेहरे पर डर साफ झलक रहा था। खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब चुकी हैं। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर हो गया है। यह पानी अटेर किले की तलहटी की घेराबंदी कर चुका है। ग्रामीण चंबल से होने वाली तबाही पर एक ही शब्द कहते हैं कि चंबल जब आती है तो तबाही मचाकर ही जाती है। एक झटके में सारी फसल खत्म कर देती है चंबलग्रामीण छोटे सिंह ने चंबल की बाढ़ से हुए​ नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने पिछले साल आई बाढ़ के निशान अब भी घर में होने की बात कही। उनका कहना है कि सालभर मेहनत करके खेती करते हैं। बारिश के बाद बीज डालते हैं, लेकिन जब चंबल का पानी आता है तो एक झटके में सारी फसल खत्म कर देता है। इस बार भी वही डर सता रहा है। रामबाबू कहते हैं कि बारिश के दो महीने पूरे गांव में परेशानी होती है। बच्चों को पढ़ने-लिखने में परेशानी होती है। चंबल का पानी बढ़ता है तो गांव से पढ़ने वाले बच्चों को पहले निकाल दिया जाता है।मीना देवी बताती हैं, हर साल बाढ़ आने पर खाना-पीना मुश्किल हो जाता है। कच्चे मकान गिर जाते हैं। बच्चे बीमार पड़ जाते हैं, फिर जब पानी उतरता है तो बदबू और गंदगी से पूरा गांव पट जाता है। यह दर्द हम हर साल झेलते हैं। देवालय गांव में भरा पानी यही हाल क्षेत्र के देवालय गांव का भी है। यहां चंबल नदी की बाढ़ का पानी चारों ओर भरने से ग्रामीण वहीं फंस गए। एसडीआरएफ टीम ने बोट से लोगों को निकाला। लोगों ने बताया- किसान बोले- बिना सूचना के छोड़ते हैं पानी किसान बंटी ने बताया, जब बैराज से पानी छोड़ा जाता है तो हमें कोई सूचना नहीं दी जाती। अचानक पानी बढ़ता है और गांव को चारों ओर से घेर लेता है। हमारे पास न नाव होती है न कोई साधन। ऐसे में जिंदगी दांव पर लग जाती है। कालीचरण का कहना है​ कि वर्ष 2022 से लगातार चंबल नदी में बाढ़ आती है। फसल और घर मकान बर्बाद कर​के जाती है। बाढ़ को देख विस्थापन की बात होती है फिर पानी उतरता तो सब भुला दिया जाता है। उनका कहना है कि रहने की व्यवस्था शासन की ओर से की जाए तो गांव सुरक्षित स्थान के लिए बसाया जा सकता है। खेती से लेकर घर तक, सबकुछ तबाह कर जाती है बाढ़मुकुटपुरा गांव के लोगों की आजीविका पूरी तरह खेती पर निर्भर है, लेकिन बाढ़ आने पर यही खेती सबसे ज्यादा बर्बाद होती है। गांव के किसान बताते हैं कि जब पानी खेतों में घुस जाता है तो पूरी फसल नष्ट हो जाती है। किसान राजेश सिंह ने बताया, फसलें डूबने से कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाता है। कई बार सरकारी मुआवजा मिलता है, लेकिन वह इतना कम होता है कि उससे केवल कर्ज का एक हिस्सा ही चुकता हो पाता है। बाकी का बोझ हमें सालभर झेलना पड़ता है। प्रशासन बाढ़ का स्थायी समाधान निकाले70 वर्षीय कंठोदेवी प्रशाासन की व्यवस्था को लेकर नाराज नजर आईं। उनका कहना है कि प्रशासन ने अब तक गांव को लेकर कोई समाधान नहीं तलाश सका है। जब पानी गांव में आ जाता है, तब अधिकारी आते हैं और वे भागने की बात कहते हैं। हमारे कच्चे मकान घर हर साल गिर जाते हैं, फिर उन्हें बनाने में महीनों लगते हैं। इस बीच बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। बाढ़ खत्म होती है तो बीमारी फैलती है। ऐसे हालात में कौन भविष्य बनाएगा? प्रशासन को बाढ़ से निपटने के लिए स्थायी समाधान निकालना चाहिए। हर साल राहत शिविर और नाव भेजना केवल अस्थायी उपाय है। हर साल यह दर्द झेलना पड़ेगागांव के बुजुर्ग रामेश्वर सिंह ने कहा, हमारी जिंदगी हर साल इसी डर में गुजरती है कि कब पानी बढ़ेगा और कब घर-खेत बह जाएंगे। अगर गांव को सुरक्षित जगह पर नहीं बसाया गया तो आने वाले सालों में हालात और खराब होंगे। यह सब कुछ हर साल होता है। जब तक स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक मुकुटपुरा और उसके आसपास के गांवों के लोग चंबल की बाढ़ का दर्द झेलते रहेंगे। तहसीलदार बोले- कोई विस्थापित नहीं होना चाहता अटेर तहसीलदार राजकुमार इंगले ने बताया कि चंबल नदी की बाढ़ से करीब 10 गांव प्रभावित होते हैं। प्रभावित गांव के लोग खुद ही अपना घर नहीं छोड़ना चाहते हैं। बाढ़ का पानी एक दो दिन रहता है, उसके बाद उतर जाता है। ये लोग यहीं पर खुश हैं, कोई विस्थापित नहीं होना चाहता। देखें बाढ़ की तस्वीरें... ये भी पढ़ें... भूखे-प्यासे रातभर भीगे कपड़ों में जागते रहे लोग: गुना में बाढ़ से कई कॉलोनियों में भरा पानी; घर-दुकानें डूबीं, पहली मंजिल तक जलभराव गुना में मंगलवार को 13 इंच बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए। इतनी बारिश हुई कि गोपालपुरा तालाब से पानी छोड़ना पड़ा। तालाब के पानी ने कई कॉलोनियों को जलमग्न कर दिया। कई मकानों में 5 से 10 फीट तक पानी भर गया। कुछ घरों की पहली मंजिल तक पानी में डूब गई। बुधवार सुबह जब बाढ़ का पानी उतरा, तो घरों और दुकानों में कीचड़ और मिट्‌टी की परतें दिखीं। गृहस्थी का सामान तहस-नहस हो गया। कई घरों में करीब एक फीट तक कीचड़ भर गया था। लोग अपने घर और सामान की सफाई करते नजर आए। दुकानदारों ने भी बुधवार को दुकानें नहीं खोलीं, क्योंकि और बारिश की आशंका बनी रही। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 7:59 am

हरदोई में प्रधान के अधिकार सीज:फर्जी बिल वाउचर और टेंडर प्रक्रिया उल्लंघन पर कार्रवाई, 3 सचिवों और तकनीकी सहायकों के खिलाफ भी निर्देश

फर्जी बिल वाउचर और टेंडर प्रक्रिया का पालन न करने के आरोप में गंज जलालाबाद ग्राम पंचायत के प्रधान अभिषेक दीक्षित के अधिकार सीज कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी अनुनय झा ने इस मामले में तीन सचिवों और एक तकनीकी सहायक पर भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। जांच में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में मनरेगा और पंचायत निधि से फर्जी बिलों के आधार पर भुगतान किया गया। शिकायत की पुष्टि होने पर डीएम ने संबंधित सचिव रामकिशोर, जीतेन्द्र कुमार राजपूत और पंकज त्रिपाठी के साथ तकनीकी सहायक संदीप कुमार के विरुद्ध कार्यवाही शुरू करने के निर्देश देते हुए जवाब मांगा है। इन सभी पर टेंडर प्रक्रिया की अनदेखी करके मनमानी तरीके से निर्माण सामग्री खरीदने और भुगतान कराने में संलिप्तता का आरोप है। डीएम ने सचिव रामकिशोर और जीतेन्द्र कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं। सचिव पंकज त्रिपाठी के विरुद्ध कार्रवाई डीडीओ द्वारा की जाएगी। तकनीकी सहायक संदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए उप निदेशक श्रम रोजगार को निर्देशित किया गया है। मामले की गहन जांच के लिए उप निदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है। इस टीम को 30 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 7:57 am

लखनऊ में दो महीने में होगी सामान्य से अधिक बारिश:मौसम विभाग का पूर्वानुमान, सुबह से बादल छाए हैं

लखनऊ में सुबह से बादल छाए हुए हैं। हल्की रफ्तार से हवाएं भी चल रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। दिन में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अलर्ट है। गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य तापमान से 1.7 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। यह सामान्य तापमान से 1.2 डिग्री अधिक रहा। सुबह से रात तक रुक-रुक कर बारिश हुई। इस दौरान बारिश का औसत 1.9 मिलीमीटर दर्ज किया गया। दो महीने में होगी अधिक बारिश मानसून के अगले दो महीनों (अगस्त-सितंबर) में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार से सटे पूर्वी इलाकों में बारिश सामान्य रह सकती है। प्रदेश के बाकी हिस्सों में ज्यादा बारिश हो सकती है। मानसून के पहले चरण (जून-जुलाई) में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 21% ज्यादा 385.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21% कम 304.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पूरे प्रदेश में औसतन 356.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 6% कम रही। लखनऊ में हुई कम बरसात ललितपुर जिले में सबसे ज्यादा 852.8 मिलीमीटर (125% ज्यादा) बारिश हुई। वहीं, लखनऊ में सामान्य 317.3 मिमी के मुकाबले 26% कम 234.9 मिमी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त में पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में तापमान सामान्य से कम रह सकता है। जबकि पूर्वी हिस्सों में तापमान सामान्य या उससे ज्यादा हो सकता है। प्रशांत महासागर और हिन्द महासागर की मौजूदा स्थिति मानसून के अंत तक बदल सकती है, जिससे बारिश पर असर पड़ सकता है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 7:57 am

रतलाम में महिला पटवारी को 4 साल की सजा:पावती बनाने के लिए मांगी थी 10 हजार की रिश्वत; कोर्ट के फैसले के बाद भेजा जेल

विशेष न्यायालय रतलाम ने रिश्वत लेने के मामले में पटवारी रचना गुप्ता (शर्मा) को दोषी करार देते हुए उन्हें चार वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के अंतर्गत विशेष न्यायाधीश संजीव कटारे ने सुनाया। सजा सुनाए जाने के बाद रचना गुप्ता को तत्काल जेल भेज दिया गया। न्यायालय के आदेश के बाद भी मांगी रिश्वत सहायक निदेशक अभियोजन एवं जिला अभियोजन अधिकारी आशा शाक्यवार ने बताया कि ग्राम पलसोडी, जिला रतलाम निवासी गोपाल सिंह गुर्जर ने 9 जुलाई 2021 को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी छह बीघा कृषि भूमि (सर्वे क्रमांक 207/1/1) का नामांतरण न्यायालय के आदेश से हुआ था। इसके बावजूद पटवारी रचना गुप्ता ने नामांतरण की पावती तैयार करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। गोपाल सिंह के अनुसार रचना गुप्ता ने 8 जुलाई 2021 को यह मांग की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने लोकायुक्त को दी। घर पर रंगे हाथ पकड़ी गई पटवारी शिकायत की पुष्टि लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव द्वारा कराई गई। गोपाल को एक डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया, जिसमें उसने रचना गुप्ता के साथ हुई बातचीत रिकॉर्ड की। इस बातचीत में रचना ने 10 हजार में से पहले 5 हजार रुपए लेने और शेष राशि बाद में लेने की बात स्वीकार की थी। इसके बाद 12 जुलाई 2021 को लोकायुक्त की टीम ने रतलाम के टेलीफोन नगर स्थित रचना गुप्ता के निवास पर ट्रैप की कार्रवाई की। गोपाल से 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रचना को रंगे हाथों पकड़ा गया। यह राशि उनके घर के बरामदे में रखी लोहे की पलंग पेटी से बरामद हुई। जांच में सामने आया कि यह वही नोट थे, जिन्हें लोकायुक्त ने पहले ही फिनाफ्थलीन पाउडर लगाकर गोपाल को दिए थे। रासायनिक परीक्षण में भी इसकी पुष्टि हुई। अभियोग पत्र दाखिल, कोर्ट ने सुनाया फैसला घटना की विवेचना पूरी होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने 24 अगस्त 2023 को विशेष न्यायालय, रतलाम में रचना गुप्ता के खिलाफ अभियोग पत्र प्रस्तुत किया। विचारण के बाद विशेष न्यायाधीश संजीव कटारे ने उन्हें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत दोषी माना और चार साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई। प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक कृष्णकांत चौहान ने पैरवी की।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 7:57 am

कानपुर में डेंगू, मलेरिया के लक्षण वाले बढ़े 25% मरीज:लेकिन जांच में आ रहे निगेटिव, डॉक्टरों ने दिए बचाव ये टिप्स

कानपुर में हो रही लगातार बारिश के कारण अब वॉयरल भी तेजी से पैर फैला रहा है। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों डेंगू और मलेरिया के लक्षण वाले मरीज काफी आ रहे हैं। 20 से 25 प्रतिशत मरीज बढ़े बारिश के बाद तेज धूप के मौसम में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घर-घर लोग तेज बुखार से परेशान हैं। अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ रोज लग रही है। तेजी से करवट बदलते मौसम में चिकित्सक खास एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। दिन में धूप निकलने के दौरान उमसभरी गर्मी और रात में तापमान गिरने से मौसम में ठंड से सेहत को काफी नुकसान पहुंच रहा हैं। मौसमी बीमारियों के साथ-साथ वायरल फीवर की चपेट में लोग आ रहे हैं। जांच में आ रहे निगेटिक हैलट अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि कुछ मरीजों में डेंगू व मलेरिया के लक्षण देखे जा रहे हैं। उनकी जांच कराने पर मलेरिया व डेंगू निगेटिव आ रहा है। बुखार, जोड़ों में दर्द, सिर दिर्द, आंखों में जलन, बदन में टूटन, शरीर में कमजोरी महसूस होना आदि लक्षण लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में एकाएक मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। शहर व ग्रामीण इलाकों से लोग बड़ी संख्या में वायरल फीवर का इलाज कराने आ रहे हैं। छोटे बच्चे और बुजुर्गों में ज्यादा दिक्कत उन्होंने बताया कि मरीजों में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे और बुजुर्ग लोग वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या देखने को मिल रही हैं। डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि बरसात के मौसम में बैक्टीरिया की ग्रोथ कई गुना ज्यादा बढ़ने के कारण वायरल बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। कमजोर इम्युनिटी के कारण छोटे बच्चों और बुजुर्गों को वायरल बुखार अपनी चपेट में ले रहा है। इन बातों का रखें खास ख्याल- घर व आसपास सफाई का ध्यान रखें, बरसात का पानी जमा न होने दें।- वायरल बुखार होने पर मरीज अलग रहे।- तले-भुने व भारी भोजनों से बचें।- पानी उबालकर व छानकर पिएं।- नींद पूरी लें।- सुबह 30 से 45 मिनट का व्यायाम व योग करें।- डिहाइडे्रशन होने पर मौसमी फल के जूस व तरल पदार्थ लें। - फुल आस्तीन वाले कपड़े पहने। - इन दिनों बासी भोजन बिल्कुल न करें। - कूलर के पानी को समय-समय पर बदलते रहें।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 7:56 am

सोडा गांव के ग्रामीणों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी:100 से ज्यादा लोगों को बाढ़ का खतरा; प्रभारी मंत्री, PCC चीफ भी गुना पहुंचेंगे

गुना जिले के बमोरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोडा गांव के निवासियों को एयरलिफ्ट करने का निर्णय लिया है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन आज किया जाएगा। अभी सोडा गांव में बाढ़ की स्थिति नहीं है, लेकिन पार्वती नदी के जलस्तर में वृद्धि की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नदी में पानी बढ़ने से गांव के चारों ओर से घिर जाने का खतरा है। मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद बमोरी क्षेत्र में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। बुधवार और गुरुवार को रिमझिम बारिश के अलावा कोई भारी वर्षा नहीं हुई। हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सेना, NDRF और SDERF की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है। क्षेत्र के प्रमुख जलाशय कलोरा तालाब में पानी का स्तर कम होने लगा है, लेकिन अभी भी इसमें पानी की आवक जारी है। स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है। सोडा गांव में फंसे 100 ग्रामीण बमोरी तहसील के पाटी पंचायत स्थित सोडा गांव में पार्वती नदी की दो धाराओं के बीच फंसे 100 से अधिक ग्रामीणों को बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ, और एसडीईआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। यह गांव पार्वती नदी के तेज बहाव के कारण हर साल बाढ़ की चपेट में आ जाता है, जिससे यहां के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इस बार अभी गांव तक पानी नहीं आया है, लेकिन प्रशासन को आशंका है कि अगर पार्वती नदी में पानी बढ़ता है, तो गांव में पानी घुस सकता हैं। इसलिए सावधानी के तौर पर प्रशासन ग्रामीणों को रेस्क्यू कर रहा है। गुरुवार दोपहर 2 बजे तक सेना की टीम पार्वती नदी में उतरी और ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने की मशक्कत शुरू की गई। प्रशासन की ओर से तहसीलदार देवदत्त गोलिया, नायब तहसीलदार जयप्रकाश गौतम और मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुष्पेंद्र व्यास सहित जनपद के कर्मचारी बचाव दल के साथ मौके पर मौजूद रहे और बचाव कार्यों में सहायता की गई। ग्रामीणों ने नाव से जाने से इनकार किया, आज करेंगे एयरलिफ्ट सेना ने नाव के जरिए ग्रामीणों को रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने नाव से जाने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वह नाव से नहीं जाएंगे, उन्हें एयरलिफ्ट किया जाए। ऐसे में गुरुवार को उनका रेस्क्यू नहीं हो पाया। आज उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि ग्वालियर, भोपाल में हेलीकॉप्टर के लिए बात की गई है। शुक्रवार को सोडा गांव के नागरिकों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। कोशिश यही रहेगी कि इन्हें एयरलिफ्ट कर हमीरपुर गांव तक ले आया जाए। यह तीसरी बार है जब सोडा गांव के लोगों को बाढ़ से बचाया जा रहा है। वर्ष 2022-23 की बारिश में भी इस गांव के लोगों को सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से रेस्क्यू कर राजस्थान में एक कैंप में रखा गया था। इसी तरह, वर्ष 2023-24 में भी बाढ़ आने पर ग्रामीणों को सोडा से रेस्क्यू कर फतेहगढ़ में बनाए गए कैंप में स्थानांतरित किया गया था। तत्कालीन कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने ग्रामीणों को हर साल की इस समस्या से बचने के लिए गांव छोड़कर अन्य सुरक्षित स्थान पर बसने की सलाह दी थी। हालांकि, ग्रामीणों ने प्रशासन की बात नहीं मानी और फिर से इसी टापू पर बस गए, जिसके परिणामस्वरूप वे एक बार फिर बाढ़ में फंस गए हैं। प्रभारी मंत्री, PCC चीफ पहुंचेंगे गुना आज जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुना पहुंचेंगे। वे अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 4 बजे गुना पहुंचेंगे। वहीं PCC चीफ जीतू पटवारी भी आज दोपहर गुना पहुंच रहे हैं। पटवारी पहले शहरी क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित कॉलोनियों। का दौरा करेंगे। इसके बाद वे शाम को फतेहगढ़ और बमोरी इलाके में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यहां से वे रूठियाई होते हुए भुलाए गांव पहुंचेंगे। वहां से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 7:52 am

तिरुपति वाया हिसार ट्रेन बंद की तैयारी, ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ से मांग:चंडीगढ़ लाइन पासिंग में दिक्कत, पहले इसी रूट से चलनी थी, एमपी का स्पोर्ट

तिरुपति हिसार वाया अजमेर रेलगाड़ी को सादुलपुर, ऐलनाबाद वाया हनुमानगढ़ रेलखंड पर चलाने की मांग एक फिर जोरों से उठी है। बताया जा रहा है कि तिरूपति वाया हिसार वाली ट्रेन बंद करने की तैयारी है। हिसार में चंडीगढ़ वाली ट्रेन को पासिंग में दिक्कत आती है। इस कारण ट्रेन को उसी लाइन पर क्रॉसिंग करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में रेल संघर्ष समिति ऐलनाबाद के पदाधिकारी ऐलनाबाद रेलवे अधिकारियों से मिले। समिति ने महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा है। रेल संघर्ष समिति का कहना है कि यह ट्रेन पहले भी पूर्व ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ जंक्शन के लिए चलनी थी, पर उस समय हनुमानगढ़ जंक्शन पर वॉशिंग की सुविधा नहीं थी और हिसार में थी। इस कारण यहां से ट्रेन नहीं चलाई गई। अब हनुमानगढ़ जंक्शन में वॉशिंग स्टेशन बन गया है। इस बारे में वह सांसद सुनीता दुग्गल से मिले थे। उन्होंने रेल मंत्री के आग्रह के बाद यह ट्रेन शुरू हुई थी। समिति के अनुसार, हिसार में पहले ही ट्रेन सेवाएं पर्याप्त है। वहां चंडीगढ़ वाली ट्रेन भी शुरू हुई है। ऐसे में चंडीगढ़ ट्रेन के पासिंग के समय दिक्कत आती है। इस तिरुपति ट्रेन को बंद करने की तैयारी है। ऐसे में समिति ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तिरुपति से हिसार वाया रतलाम, अजमेर, रिंगस, सीकर, सादुलपुर चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 07717/07718 को सादुलपुर से मार्ग परिवर्तन कर भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, ऐलनाबाद रेल रूट से हनुमानगढ़ जंक्शन तक चलवाने की मांग की है। वहीं स्थानीय रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समिति ने ज्ञापन सौंपा है। अच्छी बात होगी कि ट्रेन यहां से चलें, जिसका यात्रियों को फायदा मिलेगा। अभी हिसार अधिकारियों से बात नहीं हुई है। इन ट्रेन के लिए वाया ऐलनाबाद शुरू करने की मांग- जोधपुर से हनुमानगढ़ नई गाड़ी का संचालन वाया डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, गोगामेड़ी, ऐलनाबाद होते हुए हनुमानगढ़ जं तक।- उदयपुर से हनुमानगढ़ वाया अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंगस, सीकर, चूरू, सादुलपुर, गोगामेड़ी, ऐलनाबाद होते हुए हनुमानगढ़ जं तक।- जबलपुर, निजामुद्दीन, श्रीधाम सुपरफास्ट 12191/92 का हनुमानगढ़ तक विस्तार व दिल्ली के लिए इंटरसिटी गाड़ी पिछले 5 साल से टर्मिनल सुविधाओं के अभाव में लंबित है, लेकिन अब हनुमानगढ़ में टर्मिनल सुविधाओं का निर्माण पूर्ण चुका है। इसलिए इस गाड़ी का विस्तार जल्द से जल्द हनुमानगढ़ तक किया जाए।- मीटर गेज के समय सुबह 09:45 बजे सूरतगढ़/हनुमानगढ़ से रेवाड़ी जाने वाली गाड़ी को बहाल किया जाए याफिरोजपुर, हनुमानगढ़, इंटरसिटी गाड़ी संख्या 14601/14602 का विस्तार ऐलनाबाद, सादुलपुर, लोहारू रेल रूट से रेवाड़ी/अलवर तक किया जाए। 100 साल पुरानी लाइन समिति ने बताया कि यह ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ रेलवे लाइन करीब 100 साल पुरानी अंग्रेजों के समय है। यहां ऐलनाबाद में पानी की पर्याप्त सुविधा थी। साथ लगते राजस्थान में पानी की सुविधा नहीं थी। इसलिए यह लाइन बिछाई गई थी। पहले यहां पार्सल व अन्य सामान ट्रेन से आता-जाता था। लाइनों का विस्तार हो गया, पर ट्रेन सेवाएं नहीं बढ़ पाई। हिसार में विभिन्न गाड़ियों को रद्द करने में तिरूपति ट्रेन भी शामिलरेल संघर्ष समिति ऐलनाबाद के प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि हिसार और भिवानी रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त वाशिंग लाइनों के निर्माण और विस्तार के चलते हिसार से विभिन्न नियमित और स्पेशल गाड़ियों को रद्द किया जाना है, जिनमें से हिसार से तिरुपति वाया रतलाम अजमेर आने वाली गाड़ी संख्या 07717/18 स्पेशल भी है।हमारी रेल विभाग से अपील है कि तिरुपति, हिसार, स्पेशल को रद्द किए जाने के स्थान पर सादुलपुर जं से मार्ग परिवर्तन करते हुए भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, ऐलनाबाद रेल रूट से हनुमानगढ़ जंक्शन तक चलाया जाए।ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में ये रहेसमिति संरक्षक मोहन सिंह रखरा, प्रधान नरेंद्र गिद्डा, संयोजक एमपी तंवर, कोषाध्यक्ष यशपाल मदान, सचिव नवीन शर्मा, प्रवक्ता संदीप घोड़ेला, संगठन मंत्री संदीप मेहता, प्रधान सुखदेव सिंह एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 7:48 am

बिलासपुर में ले-आउट और नक्शा-घोटाला:10 सालों में फर्जी आर्किटेक्ट के नाम से पास हुए 400 नक्शे, 150 ले-आउट; विभागीय जांच में गड़बड़ी की पुष्टि

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में नक्शा और ले-आउट घोटाला मामला सामने आया है। नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (TCP) के कुछ अधिकारियों पर आरोप है कि फर्जी आर्किटेक्ट के नाम से 400 से ज्यादा नक्शा, 150 से ज्यादा ले-आउट पास करवा दिया। विभागीय जांच में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। जिसके बाद विभाग जल्द ही कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। निगम के आला अधिकारियों ने दफ्तर में बैठकर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी एक या दाे नहीं, बल्कि 10 सालों से भी ज्यादा समय इस फर्जी काम को अंजाम दे रहे थे। जिस आर्किटेक्ट के नाम से घोटाला उसका अस्तित्व नहीं नगर निगम के मुताबिक, आरोपी अफसरों ने आर्किटेक्ट विकास सिंह के नाम से इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। इंजीनियर विकास सिंह बिलासपुर निगम से लाइसेंस क्रमांक 234 के माध्यम से पंजीकृत है। विकास सिंह के लाइसेंस नंबर पर जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, वो मयूर गेमनानी नाम के व्यक्ति है। निगम के अधिकारियों ने जब जांच का दायरा बढ़ाया, तो पता चला कि आर्किटेक्ट विकास सिंह के नाम पर नक्शा पास कराने का काम नगर निगम में 10 जुलाई 2015 से शुरू हुआ, जो जून 2025 तक जारी है। इस तरह सामने आया घोटाला 13 मई 2025 को पुराना बस स्टैंड स्थित महुआ होटल में नगर निगम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई नक्शे के विपरीत किए गए निर्माण को हटाने के लिए की गई। निगम के अधिकारियों ने बताया कि, होटल का नक्शा रामचंद्र लालचंदानी, दौलतराम चौधरी और महक आहूजा के नाम पर पास हुआ था। तीनों ने भवन अनुज्ञा की शर्तों का उल्लंघन किया। ओपन स्पेस और पार्किंग के लिए निर्धारित जगह पर अवैध निर्माण कर दिया। इस प्रोजेक्ट को सुपरविजन करने का शपथ पत्र आर्किटेक्ट विकास सिंह ने दिया था। निगम ने कार्रवाई के बाद जांच की और 24 जुलाई 2025 को विकास सिंह का लाइसेंस ब्लैक लिस्ट कर दिया। जांच का दायरा बढ़ाया, तब फर्जीवाड़ा सामने आया आर्किटेक्ट के ब्लैक लिस्ट लाइसेंस की जानकारी एसोसिएशन को हुई, तो उन्होंने विकास सिंह नाम का व्यक्ति ना होने की बात कही और निगम में लिखित जानकारी दी। एसोसिएशन से मिली जानकारी के आधार पर बिलासपुर नगर निगम के अधिकारियों ने जांच की, ताे पूरे फर्जीवाड़े की पोल खुल गई। एक ही दिन में 29 फाइलों को स्वीकृति नक्शों के अलावा, विकास सिंह के नाम पर 150 से अधिक ले-आउट भी पास कराए गए हैं। यह काम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं लगता। बताया जा रहा है कि टीएंडसीपी के एक अधिकारी की पकड़ इतनी मजबूत थी कि एक ही दिन में 29 फाइलों को स्वीकृति दिला दी गई। ले-आउट और नक्शा पास कराने में इतना लगता है शुल्क नगर निगम के मुताबिक, यदि कोई डेवलपर 1 एकड़ (लगभग 4047 वर्गमीटर) भूमि का रिहायशी ले-आउट पास कराना चाहता है, तो कुल खर्च 75,000 से 2.5 लाख तक आता है। डेवलपर यदि सड़क, पार्क, ड्रेनेज समेत मनोरंजन की अन्य चीजों को डेव्हलप करता है, तो शुल्क की राशि का दायरा बढ़ सकता है। वहीं नक्शे की बात करें तो 1000 वर्गफुट (लगभग 93 वर्गमीटर) के आवासीय भवन के नक्शे को पास कराने में कुल खर्च 8,000 से 20,000 या उससे अधिक भी हो सकता है। EOW को सौंपा जा सकता है केस नगर निगम के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि यह पूरा मामला जल्द ही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) को सौंपा जा सकता है। FIR की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा रही है। सिंडिकेट में शामिल नगर निगम और TCP के कई अधिकारियों को जांच के दायरे में लाया गया है। आने वाले दिनों में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। ...................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर: नजूल और निगम की जमीन पर किया कब्जा; जांच के बाद प्रशासन ने की तोड़फोड़ बिलासपुर में नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने वालों पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। शनिवार को ज्वाली पुल के पास नजूल की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर निगम ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीमांकन के बाद निगम ने इन अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 7:47 am

नीमच में यात्री बस से अवैध कृषि उपज जब्त:बस स्टैंड पर RTO और यातायात पुलिस ने चालान बनाया

नीमच में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर गुरुवार को बस स्टैंड पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। यात्री बसों में अवैध माल परिवहन की शिकायतों के बाद यह अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान जय श्री गणेश नामक बस से अवैध रूप से ले जाई जा रही कृषि उपज जब्त की गई। इससे पहले आरटीओ की ओर से बस संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि यात्री बसों में किसी भी प्रकार के माल का परिवहन नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर बस स्टैंड पर औचक निरीक्षण किया गया। वहां जय श्री गणेश बस में भारी मात्रा में उपज लोड की जा रही थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को आरटीओ कार्यालय ले जाया गया। बस से पूरा माल खाली कराकर जब्त कर लिया गया। परिवहन शुल्क का चालान काटा गया। इसके अतिरिक्त, बस संचालक को नोटिस भी जारी किया जाएगा। बस का परमिट होगा रद्द जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड ने बताया कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करते हुए बस में अवैध परिवहन पाया जाता है, तो बस का परमिट रद्द करने जैसी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यात्री बसों में अवैध माल परिवहन के खिलाफ अब लगातार अभियान चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक पर चालान, दो बसें जब्त यह कार्रवाई शाम 5 बजे शुरू हुई जो देर शाम तक चली। इस दौरान 3 बसों पर कार्रवाई की गई। इसमें 1 बस पर चलानी कार्रवाई की और 2 बसों को जब्त किया गया। जय श्री गणेश बस का 2 हजार रुपए का चालान काटा गया। बसों में ट्रकों की तरह कृषि जिंस लादी गई थीं। अन्य बसों में परमिट में कमी मिली।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 7:46 am

भिंड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे लेटकर सुसाइड:इटावा-कोटा पैसेंजर के चलते ही ट्रैक पर लेटा, सिर और धड़ अलग हुआ

भिंड रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के चलते ही पटरी पर अपना सिर रख दिया। ट्रेन का पहिया उसकी गर्दन के ऊपर से गुजर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है। मनेपुरा गांव के रहने वाले राजीव जोशी (45) ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक समस्याओं के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहा था। ट्रेन के चलते ही ट्रैक पर रखा सिर रेलवे पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह भदौरिया ने बताया कि राजीव जोशी करीब एक घंटे से स्टेशन पर बैठा हुआ था। शाम करीब 5:30 बजे इटावा-कोटा पैसेंजर ट्रेन के आने पर वह ट्रेन में चढ़ा और फिर दूसरी तरफ उतर गया। काफी देर तक घूमने के बाद शाम साढ़े पांच बजे जैसे ही ट्रेन चलने लगी, वह नीचे लेट गया। उसने ट्रैक पर अपना सिर रख दिया। स्टेशन पर मची अफरा-तफरीघटना के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची। स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान की गई और परिजनों को सूचित किया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 1 Aug 2025 7:44 am