हाथरस के विद्यालय और मदरसों में 57.53 लाख रुपए के छात्रवृति घोटाले का आरोपी तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी उग्रसेन पांडेय को ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने गिरफ्तार हो गए हैं। ईओडब्ल्यू की कानपुर ब्रांच ने सर्विलांस की मदद से आरोपी समाज कल्याण अधिकारी को टाटमिल के पास से गिरफ्तार किया। इसके बाद रेलबाजार थाने में दाखिल कर मेडिकल कराया और फिर साथ लेकर हाथरस के लिए रवाना हो गए। यह था पूरा मामला... समाज कल्याण विभाग की तरफ से विद्यालय और मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रवृत्ति मिलती है। वर्ष 1999 से 2006 के बीच हाथरस में छात्रवृति की धनराशि 57,53,148 रुपए का घोटाला हुआ था। मामले में कई ऐसे विद्यालय और मदरसे जांच में सामने आए थे, जो सिर्फ कागजों पर ही संचालित किए जा रहे थे। अगस्त 2007 में शुरू हुई थी जांच शासन के आदेश पर 28 अगस्त 2007 में ईओडब्ल्यू ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। ईओडब्ल्यू की कानपुर शाखा इसकी विवेचना कर रही थी। मामले में हाथरस के तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी अंबेडकर नगर के आलापुर थानाक्षेत्र के शिवतारा गांव निवासी उग्रसेन पांडेय समेत 12 लोकसेवकों और 13 निजी कर्मचारियों को आरोपी बनाकर चार्जशीट दाखिल की गई थी, इसके बाद से उग्रसेन पांडेय फरार थे। रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि ईओडब्ल्यू शाखा के अधिकारी आरोपी को लाए थे और मेडिकल करा कर साथ ले गए।
चौबेपुर के छितौना कांड की लखनऊ में गूंज के बाद वाराणसी में हलचल तेज हो गई है। अरविंद राजभर ने डीजीपी से मुलाकात कर मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। वहीं डीजीपी के संज्ञान के बाद वाराणसी में केस के पहलुओं पर चर्चा होने लगी है। डीजीपी के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने हाईपावर एसआईटी का गठन किया है। छह सदस्यीय एसआईटी टीम में चार आईपीएस, एक डिप्टी एसपी को शामिल किया गया है। एसआईटी का नेतृत्व अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा करेंगे। इसके अलावा डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कादयान, डीसीपी क्राइम सरवणनन टी. एसीपी कैंट नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा टीम के सदस्य रहेंगे और जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट तैयार करेंगे। पुलिस कमिश्नर ने राजभर और क्षत्रियों के बीच मारपीट से उपजे छितौना कांड में लापरवाही बरतने वाले थानेदार के खिलाफ एक्शन लिया है। एसआई रविकांत मलिक को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह राजातालाब में तैनात इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा को चौबेपुर का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है। चोलापुर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गौतम को खराब परफॉर्मेंस के कारण लाइन हाजिर कर दिया। दशाश्वमेध से हटाकर डायल 112 प्रभारी बनाए गए योगेंद्र प्रसाद को चोलापुर प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जगदीश कुमार को प्रभारी निरीक्षक शिवपुर बनाया गया है। थानाध्यक्ष शिवपुर के रूप में तैनात राजू कुमार को थाना इंचार्ज राजातालाब बनाया गया है। बता दें कि शिवपुर में हत्याकांड समेत अन्य वारदातों में राजू सक्रिय नहीं दिखे थे। इसके बाद सीपी ने उनकी तैनाती में फेरबदल किया है। राजभर और क्षत्रियों के बीच मारपीट ने लिया जातिवादी रंग छितौना गांव में दो वर्गों के बीच हुए विवाद के बाद मामले में राजनेताओं की हुई इंट्री के बाद जातिवाद हावी होने लगा था। जिसको चौबेपुर एसओ रविकांत कंट्रोल नहीं कर पाए। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने डीजीपी से मुलाकात कर इसकी सरगर्मी और बढ़ा दी है। राजभर और ठाकुरों के बीच हुई मारपीट के बाद जातिगत अदावत के चलते मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। एक तरफ मंत्री अनिल राजभर और उनके समर्थक तो दूसरी तरफ भाजपाई ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह चंचल को ऑपरेटिव के चेयरमैन राकेश सिंह अलगू, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह समेत अन्य सवर्ण नेता हैं। मामले में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की भी एंट्री हो गई है, हालांकि भाजपा संगठन अभी खामाेश है। उधर, छितौना पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस घटनाक्रम में अपनी भी भागीदारी जताई, पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाए और एक रिपोर्ट बनाकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भेज दी है। अब आपको बताते हैं विवाद का मुख्य घटनाक्रम चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी संजय सिंह के खेत में 05 जुलाई को गाय घुस गई। गाय गांव के ही राजभर बिरादरी के लोगों के खेत में घुस गई। उन लोगों ने भी गाय का भगाया तो वह संजय सिंह के खेत में दोबारा घुस गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष ने अनुराग सिंह, संजय सिंह पर तलवार से हमला बोल दिया। दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी डंडा बरसाया। इतना ही नहीं दबंगों ने पुलिस के सामने ही पुलिस जीप से खींचकर संजय और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को पीटा। पुलिस घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, दबंगों ने वहां भी संजय पर हमला कर दिया। दोनों पक्ष से घायल हुए लोगों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मंत्री अनिल राजभर घायलों से मिलने पहुंचे ट्रामा सेंटर। इस मामले में राजभर बिरादरी के लोगों की तरफ से आई तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया। जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से आई तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अनुराग सिंह, संजय सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर हुए जानलेवा हमले, पुलिस जीप से उतारकर पिटाई किए जाने की जानकारी होते ही करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह समर्थकों के साथ घायल संजय सिंह से मुलाकात की और वहां से थाने पहुंचे केस दर्ज कराने। करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री के दबाव के चलते पुलिस संजय सिंह पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही। करणी सेना के लोग सोमवार देर शाम तक थाने में डटे रहे केस दर्ज कराने के लिए। चिरईगांव ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह चंचल भी अपने साथियों के साथ राजभरों के खिलाफ घेरेबंदी में जुटे रहे।
लखनऊ के आलमबाग इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश लंबे समय से लूट की घटना में फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग कर दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। छोटा बारह आलमबाग निवासी मीरा कटियार कटिहार से 3 जून को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने चेन लूट ली थी। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार देर रात आलमबाग क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो 3 जुलाई को आलमबाग क्षेत्र में महिला के गले से चैन खींचकर भागा था। वह चैन को बेचने के लिए उसी मोटरसाइकिल ग्लैमर से टुनटुनिया फाटक से लंगड़ा फाटक के रास्ते से कहीं जाने वाला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर तेजी से मोटरसाइकिल मोड़कर कर भागने का प्रयास किया और मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। इसके बाद व्यक्ति उठ कर पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से तमंचा निकालकर पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक राउंड फायर किया। जिससे उस व्यक्ति के पैर में गोली गई और घायल होकर गिर गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान डीआरएम पुलिया कनौसी थाना कृष्णा नगर निवासी सत्येंद्र उर्फ कालिया पुत्र मुनेश्वर के रूप में गई। तलाशी के दौर उसके पास से देसी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस मिले। आरोपी सतेंद्र ने आलमबाग में महिला से लूट की बात कबूल की। जांच में पता चला कि अब 50 से ज्यादा लूट के मुकदमें दर्ज है।
21 और 22 जुलाई को धार जिले के मांडू में कांग्रेस विधायकों की ट्रेनिंग होगी। यह रणनीतिक ट्रेनिंग कैम्प 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर केन्द्रित होगी। कांग्रेस विधायकों को अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट्स जानकारी देंगे। राहुल गांधी वर्चुअली जुड़ेंगे21 जुलाई को संसद का सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मप्र कांग्रेस के विधायकों के प्रशिक्षण शिविर को वर्चुअल संबोधित करेंगे। राहुल गांधी कुछ विधायकों से वर्चुअल संवाद भी कर सकते हैं। देश के एक्सपर्ट्स आएंगेकांग्रेस ने विधायकों के प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग फील्ड के विशेषज्ञों को बुलावा भेजा है। इनमें लीगल, आईटी, मीडिया, सोशल मीडिया, राजनीतिक रणनीतिकार जैसे विषय विशेषज्ञ सत्रों में संबोधन देंगे। इन विषयों पर ट्रेनिंग लेंगे विधायककानूनी मामलों, फर्जी केस, जांच एंजेसियों के प्रेशर से निपटने की रणनीति- ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी केन्द्रीय संस्थाओं द्वारा राजनीतिक दबाव में की जाने वाली कार्रवाइयों, पुलिस के फर्जी केस और कानूनी मामलों को कैसे सुलझाया जाए। इस विषय पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा संबोधन दे सकते हैं। कांग्रेस की हिस्ट्री और आइडियोलॉजी- कांग्रेस की स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास और पार्टी की विचारधारा के बारे में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन सत्र में संबोधन दे सकती हैं। संगठन में विधायकों की भूमिका: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी मप्र में कांग्रेस के मौजूदा संगठन और आगामी 2028 के चुनाव के हिसाब से तैयार किए जा रहे संगठनात्मक ढांचे और व्यवस्थाओं पर सत्र में संबोधन दे सकते हैं। संगठन में विधायकों की भूमिका और पार्टी के कामों को प्राथमिकता से पूरा कराने के कैलेंडर पर भी जानकारी दे सकते हैं। इन विषयों पर जानकारी देंगे एक्सपर्टसोशल मीडिया- विधायक सोशल मीडिया के जरिए अपने क्षेत्र में किए जा रहे कामों, दौरों और कार्यकर्ताओं के नवाचारों को शेयर करने पर एक्सपर्ट जानकारी देंगे। मिनिमम रिसोर्स में कैसे सोशल मीडिया मैनेजमेंट किया जा सकता है। इस पर एक सत्र रखा गया है। मीडिया में व्यवहार- विधायकों को एक सत्र में यह बताया जाएगा कि मीडिया के साथ संपर्क रखने, सरकार और पब्लिक के बीच मीडिया के माध्यम से प्रभावी ढंग से कैसे बात रखी जाए, इसपर एक सत्र रखा गया है। पार्टी के अंदरूनी मामलों को मीडिया में बोलने से बचने को लेकर भी चर्चा होगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान का समर्थन करने की सोसल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले छात्र की जमानत मंजूर कर ली है और कहा कि यदि कोई व्यक्ति भारत या किसी विशिष्ट घटना का उल्लेख किए बिना केवल पाकिस्तान का समर्थन करता है, तो प्रथम दृष्टया यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत अपराध नहीं बनता है। यह धारा उन कृत्यों को दंडित करती है जो भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालते हैं। न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल ने यह टिप्पणी मई 25 से जेल में बंद 18 वर्षीय रियाज़ को ज़मानत देते हुए की। याची ने इंस्ट्राग्राम पर लिखा था , चाहे जो हो जाय सपोर्ट तो बस..... पाकिस्तान का करेंगे। कोर्ट ने कहा पुलिस चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लेने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में वह जमानत पाने का हकदार हैं। दलील दी गई कि इस पोस्ट से देश की गरिमा या संप्रभुता को कोई ठेस नहीं पहुंची है, क्योंकि इसमें न तो भारतीय ध्वज, न ही देश का नाम या कोई ऐसी तस्वीर थी, जिससे भारत का अनादर होता हो। कहा कि केवल किसी देश का समर्थन करने से, भले ही वह भारत का शत्रु ही क्यों न हो, यह बी एन एस की धारा 152 के प्रावधानों के अंतर्गत अपराध नहीं माना जा सकता। सरकार की ओर से विरोध करते हुए कहा गया कि इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से आवेदक द्वारा की गई ऐसी पोस्ट अलगाववाद को बढ़ावा देती हैं। अदालत ने इमरान प्रतापगढ़ी बनाम गुजरात राज्य में सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का भी हवाला दिया और कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे संविधान के मूलभूत आदर्शों में से एक है। हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि धारा 152 में कठोर दंड का प्रावधान है, इसलिए इसे सावधानी से लागू किया जाना चाहिए। पीठ ने कहा, धारा 152 को लागू करने से पहले उचित सावधानी और उचित मानकों को अपनाया जाना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर बोले गए शब्द या पोस्ट भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत आते हैं, जिसकी संकीर्ण व्याख्या नहीं की जानी चाहिए, जब तक कि वह ऐसी प्रकृति का न हो जो किसी देश की संप्रभुता और अखंडता को प्रभावित करता हो या अलगाववाद को बढ़ावा देता हो। अदालत ने कहा इस प्रावधान को लागू करने के लिए मौखिक या लिखित शब्दों, संकेतों, दृश्य चित्रणों, इलेक्ट्रॉनिक संचार के माध्यम से अलगाववाद, सशस्त्र विद्रोह, विध्वंसक गतिविधियों को बढ़ावा देना या अलगाववादी गतिविधियों की भावनाओं को बढ़ावा देना या भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना आवश्यक है। कोर्ट ने यह भी कहा कि भले ही कथित पोस्ट संभावित रूप से धारा 196 (शत्रुता को बढ़ावा देना) के दायरे में आ सकती हो, लेकिन उस अपराध के लिए भी एफआईआर दर्ज करने से पहले बी एन एस एस की धारा 173(3) के तहत प्रारंभिक जांच आवश्यक है, जो इस मामले में नहीं की गई थी। रियाज़ की आयु, आपराधिक इतिहास की अनुपस्थिति और आरोप पत्र दाखिल होने के तथ्य को ध्यान में रखते हुए अदालत ने उसे सशर्त ज़मानत दे दी। हांलांकि रियाज़ को सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट न करने का निर्देश दिया गया जिससे भारत के नागरिकों के बीच वैमनस्य पैदा हो।
लखनऊ में मदरसे से भाग कर आए बच्चे बरामद:दोनों बच्चे बहराइच के रहने वाले, पढ़ाई को लेकर विवाद
लखनऊ में शुक्रवार शाम कैसरबाग बस अड्डे पर दो नाबालिग बच्चे संदिग्ध हालात में घूम रहे थे। पुलिस ने सूचना पर दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई।जहां दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह बहराइच के ग्राम सहवापुर फखरपुर जनपद के रहने वाले हैं।घरवाले जबरदस्ती मदरसे में पढ़ा रहे हैं। वह पढ़ना नहीं चाह रहे हैं। जिसके चलते मदरसे से भागकर बस में बैठ कर आ गए।वजीरगंज इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद रात को पहुंचे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
शहर में साइबर ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आज स्वरूप नगर में शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफे का झांसा देकर प्राइवेट कर्मी से करीब 17 लाख की ठगी कर ली गई। शातिरों के चक्कर में फंस चुके युवक ने विभिन्न खातों में रकम ट्रांसफर की। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने क्राइम ब्रांच में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। स्वरूप नगर निवासी अहमद खान ने बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप में मैसेज आया। मैसेज में शेयर मार्केट में निवेश कर प्राॅफिट की बात थी। फिर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। शुरुआत में इंनवेस्ट करने पर मुनाफा मिला। इसके बाद और इंवेस्ट कर ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर अहमद ने विभिन्न बैंक खातों में 17 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद उन्हें कोई मुनाफा नहीं हुआ। पैसे वापस मांगने पर साइबर ठगों ने मोबाइल बंद कर लिया, जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल थाने में की। साइबर सेल थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर मामले में कार्रवाई की जा रही है।
लखनऊ में किसान ने खुद पर गोली चलवाई थी:जमीनी विवाद में फुफेरे भाई को फसाने का प्लान था, गिरफ्तार
लखनऊ के काकोरी के मौदा गांव में आकाश यादव ने जमीनी विवाद के चलते खुद अपने साथी से गोली मरवाई थी।उसने अपने फुफेरे भाई को फसाने के लिए यह प्लान तैयार किया था। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है।पुलिस ने आकाश यादव और उसके साथी दीवान को गिरफ्तार कर एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फुफेरे भाई से छेड़छाड़ के मामले को लेकर चल रहा विवाद इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि आकाश ने मंगलवार शाम को अपने बाग के बाहर गोली मारे जाने की सूचना दी थी। घटना के वक्त वह आम की फसल तुड़वा रहे थे। साथ में उनका साझीदार दीवान भी था। जांच में सामने आया कि आकाश का फुफेरे भाई राजू से विवाद चल रहा था। आकाश के खिलाफ राजू के भाई आशीष ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था।इसी रंजिश के चलते उसने साथी दीवान के साथ मिलकर गोली मारे जाने का प्लान बनाया। जिसके बाद दीवान ने तमंचे से उसके बांये कंधे पर सटाकर गोली मरी।
पीएम मोदी आज देंगे 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र:लखनऊ समेत 47 शहरों में रोजगार मेला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मिशन रिक्रूटमेंट' अभियान के तहत 12 जुलाई को देशभर के 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह आयोजन सुबह 11 बजे लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नियुक्ति पत्र वितरित करने के साथ ही नवचयनित युवाओं को संबोधित भी करेंगे। यह रोजगार मेला कार्यक्रम देशभर के 47 शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें लखनऊ भी शामिल है। अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्तियां सरकारी आंकड़ों की माने तो , रोजगार मेलों के जरिए अब तक 10 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। यह अभियान युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों में होगी तैनाती नव नियुक्त कर्मचारियों की तैनाती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में की जाएगी। इनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य प्रमुख विभाग शामिल हैं।
जबलपुर हाईकोर्ट में मध्यप्रदेश के पैरामेडिकल काॅलेजों की मान्यता देने में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की गई है। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने आवेदन को स्वीकार कर लिया है। याचिका में बताया है कि बिना एनरोलमेंट छात्रों को काॅलेजों में दाखिला दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश के पैरामेडिकल काउंसिल के चेयरमैन और रजिस्ट्रार को पक्षकार बनाने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई हाईकोर्ट ने 16 जुलाई को तय की है। लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन द्वारा दाखिल की गई नर्सिंग मामले की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर शुक्रवार को एक और आवेदन पेश किया गया। जहां हाईकोर्ट को बताया गया कि नर्सिंग की तरह पेरामेडिकल कोर्स को लेकर भी मध्यप्रदेश में फर्जीवाड़ा व्याप्त है। एमपी पैरामेडिकल काउंसिल के द्वारा गुजरे हुए सत्रों 2023-2024 एवं 2024-2025 की मान्यता बिना किसी जांच के प्रभाव के कारण बांट दी गई है। इतना ही नहीं बगैर असम्बद्धता प्राप्त किए सरकारी तथा निजी पैरामेडिकल कॉलेजों के द्वारा अवैध रूप से छात्रों के प्रवेश दिए जा रहे हैं और नर्सिंग घोटाले की जांच में जिन कॉलेजों को सीबीआई ने अनसूटेबल बताया है उन्हीं बिल्डिंग में पैरामेडिकल काउंसिल अब पैरा मेडिकल कॉलेजों की मान्यता बांट रही है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने आवेदन पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए अलग से दिए गए आवेदन को जनहित याचिका (PIL) के रूप में पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने इस गंभीर विषय पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल के चेयरमैन व रजिस्ट्रार को पक्षकार बनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ला, पैरामेडिकल काउंसिल के पदेन चेयरमैन हैं। बहरहाल अब इस मामले की अगली सुनवाई सभी नर्सिंग मामलों के साथ 16 जुलाई को होगी।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक महिला अपने प्रेमी की शादी करने की बात सुनकर इस कदर नाराज हुई कि उसने घर जाकर आग लगा दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग को जैसे-तैसे तो बुझा दिया, पर तब तक घर में रखा लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया था। महिला नेहा की करीब डेढ़ साल पहले डिलीवरी बाॅय युवक से पहचान हुई थी, इसके बाद दोनों की आपस में बात शुरू हो गई। महिला का कहना था कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। आधारताल थाना पुलिस ने आगजनी का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना कुदवारी क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास की है। महिला ने मांगी लिफ्ट-दोस्ती हो गईकरीब डेढ़ साल पहले रांझी निवासी महिला नेहा जब तीन पत्ती चौक पर खड़ी थी, उस दौरान बाइक में जा रहे विजय सोनी से लिफ्ट मांगी। विजय ने महिला को रेलवे स्टेशन में छोड़ दिया, इस बीच दोनों ने एक दूसरे को अपना-अपना मोबाइल नंबर दे दिया। जिसके बाद दोनों की अक्सर फोन पर बात होने लगी। विजय और नेहा के बीच दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया। दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। साथ में कई बार घूमना, दोनों को एक दूसरे के घर आना-जाना भी होने लगा। युवती का कहना था को बीते एक साल से दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। महिला ने बताया कि विजय ने उससे दोस्ती का वादा किया था। शादी करने गया विजय-महिला ने घर में आग लगा दीगुरुवार की रात को महिला को पता चला कि विजय किसी दूसरी लड़की से शादी करने के लिए परिवार के साथ जबलपुर से बाहर जाने की तैयारी में है। जानकारी लगते ही उसने विजय को काॅल किया, पर जब उसने फोन नहीं उठाया तो गुस्से में आकर महिला कुदवारी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैट नंबर 303 में पहुंची, जहां विजय अपने परिवार वालों के साथ बैठा हुआ था। महिला का विजय से विवाद हो गया, इस बीच उसने घर को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों के साथ परिवार वालों ने आग को बुझाया, इस बीच महिला गोहलपुर थाने पहुंची, जहां उसने बताया कि कुदवारी में रहने वाले विजय सोनी के घर पर उसने आग लगा दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि घर में रखा समान जल चुका था। घटनास्थल आधारताल थाने का था, जिसके बाद वहां की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस कर रही है जांचविजय के परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर को युवती अपने साथ पेट्रोल लेकर आई थी और आग लगा दिया। युवती ने अपने प्रेमी विजय सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने की कोशिश कि, लेकिन गोहलपुर थाना पुलिस ने युवती से कहा जहां की यह घटना हुई है वह थाना क्षेत्र आधारताल है। जिसके बाद महिला रांझी थाने पहुंची और विजय सोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे का कहना है कि विजय सोनी की शिकायत पर महिला के खिलाफ आग लगाने का मामला दर्ज किया है, जांच जारी है।
सावन माह में हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर जाने वाले कांवड़ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने विशेष पहल की है। रेलवे ने आलमनगर और योगनगरी ऋषिकेश के बीच कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। यह ट्रेन यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें सुगम यात्रा सुविधा देने के उद्देश्य से 12 जुलाई से 10 अगस्त तक रोजाना चलाई जाएगी। आलमनगर से ऋषिकेश के लिए रोज चलेगी स्पेशल ट्रेन गाड़ी नंबर 04317 आलमनगर–योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक हर दिन दोपहर 12:05 बजे आलमनगर स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 11:00 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे दूसरे शहरों और कस्बों से आने वाले कांवड़ यात्री भी इसका लाभ उठा सकें। वापसी दिशा में 9 अगस्त तक चलेगी ऋषिकेश–आलमनगर स्पेशल गाड़ी संख्या 04318 योगनगरी ऋषिकेश–आलमनगर स्पेशल ट्रेन पहले से ही चालू है। यह ट्रेन शाम 7:00 बजे ऋषिकेश से प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 10:45 बजे आलमनगर पहुंचती है। यह सेवा 9 अगस्त तक जारी रहेगी। दोनों दिशाओं की ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी। आइए अब जानते हैं कि किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन उत्तर रेलवे के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन यात्रा के दौरान रायवाला जंक्शन, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज्जमपुर नारायण जंक्शन, नजीबाबाद जंक्शन, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इससे क्षेत्रीय यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह ट्रेन सेवा सावन मेले में कांवड़ यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यात्रा से पहले समय-सारणी की पुष्टि कर लें और भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर समय से पहुंचे।
लखनऊ में आज कई इलाकों में रहेगी बिजली कटौती:1 लाख से ज्यादा उपभोक्ता होंगे प्रभावित; देखे अपने इलाके
लखनऊ में आज तीन उपकेंद्रों से जुड़े 10 से ज़्यादा इलाकों में बिजली नहीं आएगी। लेसा करीब 6 घंटों की बिजली कटौती करेगा। इस दौरान लेसा एलटी लाइनों के पुराने तार बदले जाएंगे और पॉवर हाउस से केबिल लाइन जोड़ी जाएगी। इसे लेकर विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। एक लाख उपभोक्ता होंगे परेशान सुभाष पार्क उपकेंद्र, अहिबरनपुर उपकेंद्र, मुंशी पुलिया उपकेंद्र, न्यू आलमबाग से जुड़े इलाकों में बिजली नहीं आएगी। इससे जुड़े करीब एक लाख उपभोक्ताओं को समस्या झेलनी पड़ेगी। बिजली कटौती का शेड्यूलसुभाष पार्क उपकेंद्र: अकबर नगर फीडर पर तार बदले जाएंगे। सचिवालय कॉलोनी और बादशाह नगर (250 KVA) में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। अहिबरनपुर उपकेंद्र: खदरा फीडर से जुड़े कुम्हारन टोला (250 KVA) में सुबह 10 से 11:20 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। मुंशी पुलिया उपकेंद्र: सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में 33 केवी केबल जोड़ी जाएगी। संबंधित इलाकों में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। न्यू आलमबाग क्षेत्र: ज्वाला देवी मंदिर और बरिगवां (गली नं. 1) में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक, जबकि गली नं. 2 में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बसपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय हाजी अलीम के बेटे अनस की ज़मानत मंजूर कर ली है । यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने दिया है। बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में अनस के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। रालोद नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस ने आरोप लगाया था कि भाईपुर गांव के पास उनके काफिले पर स्वचालित हथियारों से हमला किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हाजी यूनुस का आरोप है कि अनस ने ही अपने पिता हाजी अलीम की हत्या करवाई थी और मैंने उस पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसी रंजिश में जेल में रहते हुए षड्यंत्र कर उनके व उनके साथियों पर जानलेवा हमला कराया। अनस लंबे समय से जेल में बंद है और उसने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। याची के अधिवक्ताओं ने दलील दी कि यह उनकी चौथी जमानत अर्जी है और सह अभियुक्तों को पहले ही जमानत मिल चुकी है। शिकायतकर्ता ने सह अभियुक्तों की जमानत को चुनौती दी थी, लेकिन वह विफल रहे। राज्य सरकार के अधिवक्ता ने जमानत याचिका का विरोध किया, लेकिन अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अनस को सशर्त जमानत दे दी।
झांसी में एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में आया रिश्वतखोर दरोगा विनीत कुमार की संपत्ति की भी जांच होगी। एसएसपी बबीजीटीएस मूर्ति ने उसे सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ गरौठा को सौंपी है। अब उसकी चल और अचल संपत्ति खंगाली जा रही है। इसके साथ ही उसके बैंक खाते भी पुलिस की राडार पर आ गए हैं। सभी खातों की भी जांच होगी। 6 साल पहले भर्ती हुआ था आरोपी दरोगा विनीत कुमार बागपत के टटीरी का रहने वाला है। वह 2019 में यूपी पुलिस में सब इस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुआ था। फिलहाल वह झांसी के मऊरानीपुर थाने में तैनात था। एंटी करप्शन टीम को जांच के दौरान पता चला था कि दरोगा विनीत कुमार की आम शोहरत भ्रष्ट पुलिसकर्मी की है। उसके खिलाफ अक्सर पुलिस अफसरों को भी शिकायतें मिलती थीं। एंटी करप्शन तक भी शिकायतें पहुंचीं। इनकी जांच के लिए एंटी करप्शन झांसी शाखा के निरीक्षक श्याम सिंह को उसकी गोपनीय जांच सौंपी गई। निरीक्षक श्याम सिंह ने भी अपनी पड़ताल में पाया कि उसकी आम शोहरत एक भ्रष्ट लोक सेवक की है। सुराग लगाने पर मालूम चला कि कई विवेचनाओं के लिए उसने पहले भी पैसे लिए हुए थे। कई मामले सामने आने के बाद निरीक्षक श्याम सिंह ने भी अपनी आख्या सौंप दी। इसके बाद ट्रैप टीम बनाई गई। उसके रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद अब नौकरी के दौरान अर्जित की गई संपत्तियों की जांच कराई जाएगी। मारपीट के केस में मांगी थी घूस 28 जून को मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मेलौनी गांव में ज्वाला प्रसाद यादव और बृजकिशोर के बीच मारपीट हो गई थी। अगले दिन ज्वाला के बेटे अभिषेक यादव उर्फ छोटू ने बृजकिशोर और अन्य पर मऊरानीपुर थाने में मारपीट का केस दर्ज कराया था। दूसरे पक्ष के बृजकिशोर की तहरीर पर ज्वाला, अभिषेक और अन्य पर केस दर्ज हुआ था। दोनों मामले की जांच दरोगा विनीत कुमार को सौंपी गई थी। मारपीट में ज्वाला को गंभीर चोट आई थी। उनका पैर टूट गया था। इस पर अभिषेक ने दरोगा से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई कर धारा बढ़ाने के लिए कहा तो वो 40 हजार रुपए की डिमांड करने लगा था। गुरुवार को अंबेडकर चौराहे पर 15 हजार की रिश्वत लेते हुए टीम ने दरोगा विनीत कुमार को गिरफ्तार किया था।
लखनऊ में शुक्रवार को काकोरी और चिनहट इलाके में पत्नी से विवाद के बाद युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों की पत्नी विवाद के बाद मायके चली गई थी। जिसके बाद इन लोगों ने यह कदम उठाया।घटना की जानकारी पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी के मायके जाने के बाद लगा ली फांसी काकोरी बेगम खेड़ा निवासी अभिषेक यादव (32) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पत्नी शिवा देवी और दो बेटों के साथ रहता था।शराब के चलते पत्नी से रोज विवाद होता था। शुक्रवार सुबह भी शराब पीने को लेकर अभिषेक का पत्नी शिवा देवी से झगड़ा हो गया।जिससे नाराज़ हो कर पत्नी अपने मायके चली गयी । पत्नी के जाने के बाद अभिषेक ने घर के बरामदे में कुंडे से साड़ी का फंदा लगा कर जान दे दी। पत्नी से विवाद के बाद लगाई फांसीचिनहट में पत्नी से विवाद के बाद मजदूर विपिन कन्नौजिया (30) ने फांसी लगा ली। मूलरूप से बाराबंकी के मसौली निवासी विपिन कन्नौजिया चिनहट स्थित मकान में पत्नी संजू के साथ किराए पर रहता था।इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह मकान मालिक पिंकेश कुमार यादव ने विपिन द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना दी।पूछताछ में पता चला कि विपिन का पत्नी संजू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद संजू नाराज होकर अपने मायके देवा चली गई थी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति-पत्नी के विवाद में फैमिली कोर्ट द्वारा पत्नी को भरण पोषण देने का आदेश रद्द करते हुए कहा कि बिना किसी वाजिब कारण के ससुराल और पति से अलग रह रही पत्नी को भरण पोषण नहीं दिया जा सकता। यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र शर्मा ने मेरठ निवासी विपुल अग्रवाल की निगरानी याचिका पर उसके अधिवक्ता रजत ऐरन और दूसरे पक्ष के वकील को सुनकर दिया है। याची के अधिवक्ता ने दलील दी कि याची की पत्नी निशा अग्रवाल विवाह के कुछ समय बाद ही छोटे बच्चे के साथ ससुराल छोड़कर मायके जाकर रहने लगी और पति के भरसक प्रयास के बाद भी वापस आने को तैयार नहीं हुई। उन्होंने कोर्ट को बताया कि मध्यस्थता के दौरान भी पत्नी द्वारा पति के साथ जाने से स्पष्ट इनकार कर दिया गया। एडवोकेट ने कहा कि पत्नी ने भरण पोषण के लिए फैमिली कोर्ट मेरठ के समक्ष सीआरपीसी की धारा 125 का मुकदमा किया। फैमिली कोर्ट ने अपने आदेश में पति से अलग रहने का कोई वाजिब कारण पत्नी के पास नहीं पाया। फिर भी आठ हजार रुपये मासिक भरण पोषण सहानुभूति के आधार पर तय कर दिया गया जो सीआरपीसी की धारा 125(4) के प्रावधान का उल्लंघन है। हाईकोर्ट ने पति की निगरानी याचिका स्वीकार करते हुए फैमिली कोर्ट के गत 17 फरवरी के आदेश को भरण पोषण के मूलभूत प्रावधानों के विपरीत पाते हुए रद्द कर दिया और मामले में फिर से निर्णय के लिए उसे फैमिली कोर्ट मेरठ भेजने का निर्देश दिया।
पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा और गोमतीनगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में बदलाव किया है। यह परिवर्तन यात्रियों की सुविधाओं, ट्रेनों के समयबद्ध संचालन और बेहतर समन्वय को ध्यान में रखते हुए किया गया है। गाड़ी संख्या 15113/15114 छपरा-गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस के समय में यह बदलाव 12 और 13 सितंबर से लागू होगा। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, इस संशोधित टाइम टेबल से ट्रेन के परिचालन में सुधार होगा और यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। छपरा से गोमतीनगर जाने वाली ट्रेन में यह होंगे बदलाव नई व्यवस्था के तहत गाड़ी संख्या 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस 12 सितंबर से छपरा स्टेशन से शाम 6:30 बजे रवाना होगी, जो पहले 6:50 बजे छूटती थी। यह ट्रेन थावे स्टेशन से अब रात 9:45 बजे चलेगी, जबकि पहले इसका समय रात 10:00 बजे था। इसी तरह कप्तानगंज स्टेशन से ट्रेन अब रात 11:58 बजे प्रस्थान करेगी, जो पहले 12:10 बजे होती थी। यानी, अप दिशा में ट्रेन तीनों प्रमुख स्टेशनों से निर्धारित समय से पहले रवाना होगी। वहीं, गाड़ी संख्या 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस, जो 13 सितंबर से नई समय-सारणी के अनुसार चलेगी, वह कप्तानगंज से अब दोपहर 3:35 बजे रवाना होगी, जबकि पहले इसका समय 3:40 बजे था। इस ट्रेन की छपरा पहुंचने की समयसीमा भी अब सुबह 9:00 बजे से बदलकर 9:15 बजे कर दी गई है, यानी अब यह ट्रेन छपरा में 15 मिनट विलंब से पहुंचेगी।
अलीगढ़ में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने दोषी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने पुलिस की ओर से पेश किए गए साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर आरोपी को दोषी माना है। जिसके बाद उसे सजा सुनाई गई है। एडीजे-2 (पॉस्को एक्ट) प्रदीप कुमार राम की न्यायालय में लगातार मामले का ट्रायल चल रहा था और कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। कोर्ट में पीड़िता और उसके परिवार के बयान भी दर्ज किए गए थे। जिसके आधार पर दोषी को सजा सुनाई गई है। 8 साल बाद न्याय मिलने पर पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है। पिता की बीमारी बताकर किया था अपहरण सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता लव बंसल ने बताया कि घटना 3 जनवरी 2017 की है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी काम करके वापस आ रही थी। रास्ते में ही गांव का राजकुमार उर्फ राजू मिला, जिसके उसकी बेटी पहले से ही जानती थी। उसने पीड़िता से कहा कि तुम्हारे पिता की तभीयत खराब है और जल्दी मेरे साथ चलो। इसके बाद दोषी ने आगे ले जाकर उसकी बेटी को कार में बैठाया और कुछ सुंघाकर अपने साथ ले गया। जब उसकी बेटी की आंख खुली तो वह नोएडा में थी। आरोपियों ने उससे कहा कि राजुकमार के साथ नाबालिग की शादी हो गई है। ब्लैकमेल करके आरोपी करता था दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने के बाद दोषी उसे अलीगढ़ ले आया था और घर छोड़ दिया था। इसके बाद दोषी उसे ब्लैक मेल करता था और मिलने के लिए बुलाता था। जिसके बाद वह उसके साथ दुष्कर्म करता था। 23 जनवरी 2017 को दोषी ने पीड़िता को खेरेश्वर मंदिर के पास बुलाया। दोषी के साथ तीन व्यक्ति और थे। वह उसे कार में बैठाकर सूनसान खेत में लेकर गए। यहां पर राजकुमार उर्फ राजू ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। ऐसे ही दोषी उसे लगातार बुलाने लगा और उसके साथ दुष्कर्म करता था। जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को सारी बात बताई थी। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा जब पीड़िता ने अपने परिवार को जानकारी दी तो उन्होंने थाने में शिकायत की। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई हुई। इसके बाद पीड़ितों ने एसएसपी कार्यालय जाकर भी न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन पीड़ितों का मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था। फिर उन्होंने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। पीड़िता को मिलेंगी 50 हजार की राशि कोर्ट ने दोषी को 10 साल के कठोर करावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 50 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया गया है। आर्थिक दंड अदा न करने की स्थिति में उसे 1 साल के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। 50 हजार रुपए की यह राशि पीड़िता को मुआवजे के तौर पर दी जाएगी।
अलीगढ़ के सासनीगेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात शराबियों का उपद्रव देखने को मिला। हाथरस अड्डे के पास दो शराबी स्नातक विधायक (MLC) की गाड़ी के सामने अचानक आ गए। जैसे-तैसे करके ड्राइवर ने उन्हें बचाया, इसके बाद वह सड़क पर गिर गए। काफी देर तक सड़क पर हंगामा चलता रहा और विधायक के गनर शराबियों को हटाने का प्रयास करते रहे। काफी देर जद्दोजहत करने के बाद विधायक के गनरों ने दोनों शराबियों को किनारे किया और उन्हें घर जाने की हिदायत दी। इसके बाद विधायक मौके से निकल सके। जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बना है। खिरनी गेट की ओर से आ रहे थे MLC MLC डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार रात को खिरनी गेट की ओर से सासनीगेट चौराहे की ओर आ रहे थे। तभी हाथरस अड्डे के पास अचानक दो शराबी उनकी गाड़ी के सामने आ गए। दोनों गाड़ी से टकराने से बचे। इसके बाद वह गाड़ी के आगे ही लेट गए। लोग उन्हें हटाने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन दोनों हटने का नाम नहीं ले रहे थे। जिसके बाद विधायक के गनरों ने उतरकर उन्हें सड़क से हटाया और ई-रिक्शा में बैठाकर घर जाने की हिदायत दी। कुछ लोगों ने सड़क पर सारी घटना के वीडियो भी बना लिए, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। शराबियों की पिटाई की रही चर्चा लोगों ने बताया कि शराबी गाड़ी के आगे से हटने का नाम नहीं ले रहे थे। जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था और आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी हो रही थी। जिसके बाद विधायक के गनरों ने दोनों शराबियों ने पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को वहां से हटाया गया। पुलिस को नहीं की शिकायत एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे और अचानक गाड़ी के सामने आ गए। जिसके बाद उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। उन्हें घर भेजना ठीक था। इसलिए पुलिस से शिकायत नहीं की गई।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं में एक बार फिर सेंधमारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुंबई में रहने वाले एक आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस बिना स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के लखनऊ में रिन्यू कर दिया गया—वह भी तब जब न तो वह खुद लखनऊ आया और न ही तय प्रक्रिया का पालन किया गया। मामला सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि व्यापक स्तर पर ऑनलाइन सिस्टम की खामियों का फायदा उठाकर दलालों के सक्रिय नेटवर्क का है। मुंबई में था आवेदक, लखनऊ में हुआ रिन्यूअल उन्नाव निवासी जितेंद्र कुमार इन दिनों मुंबई में नौकरी कर रहे हैं। उनका ड्राइविंग लाइसेंस समाप्त हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कुछ दलालों से संपर्क किया। दलालों ने उनसे 400 रुपये की सरकारी फीस के अलावा 4500 रुपये वसूले और पूरी प्रक्रिया को बिना किसी दस्तावेजी बाधा के पूरा कर दिया। उनकी एप्लीकेशन संख्या 2353272525 के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन जनरेट हुआ और बिना स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के लाइसेंस का नवीनीकरण हो गया। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जरूरी, फिर कैसे हुआ रिन्यू? ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण में हेल्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य है, जिससे आवेदक की फिटनेस का पता चलता है। लेकिन इस मामले में बिना किसी स्वास्थ्य जांच के ही लाइसेंस रिन्यू कर दिया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह नियमों का खुला उल्लंघन है और ऑटो-अप्रूव्ड फीचर के गलत इस्तेमाल की ओर इशारा करता है। ऑनलाइन सिस्टम में बड़ी सेंध परिवहन विभाग ने लाइसेंस सहित कई सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं। इसके तहत ‘ऑटो-अप्रूव्ड’ सुविधा केवल उन्हीं आवेदकों के लिए है, जो डॉक्टर से प्रमाणपत्र लेकर उसे अपनी आईडी से अपलोड करते हैं। हर आरटीओ को डॉक्टरों की एक सूची तैयार कर उनके लिए यूज़र आईडी जारी करनी होती है। लेकिन दलाल इस पूरे सिस्टम को बाईपास कर फर्जी या बिना अपलोड सर्टिफिकेट के ही रिन्यूअल करवा रहे हैं। दलालों की कमाई, आवेदकों की मजबूरी सरकारी फीस महज 400 रुपये है, लेकिन प्रक्रिया जटिल होने के कारण आम लोग दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं। दलाल इस प्रक्रिया के बदले 3000 से 5000 रुपये तक वसूल रहे हैं। यही वजह है कि व्यवस्था में पारदर्शिता की जगह भ्रष्टाचार हावी है। परिवहन आयुक्त बोले - दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई इस पूरे मामले में परिवहन आयुक्त ने बताया की, “मामला बेहद गंभीर है। यह जांचा जाएगा कि ऑनलाइन सिस्टम को कैसे बाईपास किया गया। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
लखनऊ के अलीगंज स्थित LDA स्टेडियम को निजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया पर फिलहाल विराम लग सकता है। खेल निदेशालय ने इस स्टेडियम को लीज पर लेने का प्रस्ताव देते हुए LDA को पत्र लिखा है। निदेशालय का कहना है कि इस कदम से गरीब और जरूरतमंद खिलाड़ियों को पूर्ववत सुविधाएं मिलती रहेंगी। खेल निदेशालय के निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह ने LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को पत्र भेजकर स्टेडियम को खेल विभाग को लीज पर सौंपने का आग्रह किया है। इस पत्र का आधार विधायक डॉ. नीरज बोरा द्वारा याचिका समिति के समक्ष रखा गया प्रस्ताव है, जिसमें उन्होंने स्टेडियम के निजीकरण का विरोध करते हुए इसे खेल विभाग को हैंडओवर करने की मांग की थी। याचिका समिति की बैठक 17 जुलाई को प्रस्तावित है, जिसमें LDA और खेल निदेशालय के अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में स्टेडियम के भविष्य को लेकर फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अगर LDA स्टेडियम खेल विभाग को नहीं सौंपता है, तो मामला शासन स्तर तक जा सकता है। गौरतलब है कि LDA ने हाल ही में कई स्टेडियमों को निजी एजेंसियों को संचालन के लिए टेंडर के माध्यम से सौंपा है। अलीगंज स्टेडियम को भी इसी योजना के तहत निजी कंपनी को देने की तैयारी थी। हालांकि, खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद यह मामला विवादों में आ गया। खिलाड़ियों के विरोध को गंभीरता से लेते हुए विधायक नीरज बोरा ने हस्तक्षेप किया और स्टेडियम को खेल विभाग को सौंपने की सिफारिश की। अब खेल निदेशालय के पत्र के बाद इस मामले में LDA की अगली रणनीति और 17 जुलाई की बैठक का निर्णय अहम माना जा रहा है।
परिवहन निगम ने मां के नाम लगाया पेड़:एमडी बोले– आने वाली पीढ़ी को दें स्वच्छ पर्यावरण
उत्तर प्रदेश में नौ जुलाई को चले राज्यव्यापी मेगा पौधरोपण अभियान में रिकॉर्डतोड़ हरियाली बिखरी। एक ही दिन में 37 करोड़ 21 लाख से अधिक पौधे लगाए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर सभी लोगों से मां के नाम एक पेड़ लगाने की अपील की थी, जिसे अब विभिन्न सरकारी विभाग भी अपनाने लगे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने भी अपने मुख्यालय में पौधरोपण कर इस अभियान में भागीदारी निभाई। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यालय परिसर में आंवला, अशोक और नीम के पौधे लगाए, और उन्हें अपनी मां के नाम समर्पित किया। वरिष्ठ अधिकारी भी हुए शामिल इस अवसर पर अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा, वित्त नियंत्रक अजय जौहरी, प्रधान प्रबंधक एसएल शर्मा, गौरव पांडेय, आरबीएल शर्मा, सत्यनारायण, जनसंपर्क अधिकारी अमरनाथ सहाय और क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा भी शामिल हुए। सभी अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से पौधे लगाए और पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया। पौधरोपण के साथ पर्यावरण के लिए स्थायी प्रयास एमडी मासूम अली सरवर ने कहा, एक पेड़ मां के नाम लगाकर हम अगली पीढ़ी को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण दे सकते हैं। पौधे लगाना केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि यह भावनात्मक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम पर्यावरण सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इसी सोच के तहत अब परिवहन निगम में यूरो-6 मानक की बसों का संचालन हो रहा है और तेजी से इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा बढ़ाया जा रहा है। निगम की पुरानी डीजल बसों को भी इलेक्ट्रिक में बदला जा रहा है ताकि प्रदूषण कम किया जा सके।
दो साल बाद LDA करेगा PM आवास का आवंटन:एक हजार आवासों की जुलाई के अंतिम हफ्ते में डाली जाएगी लॉटरी
लखनऊ में लंबे इंतजार के बाद बसंतकुंज योजना में बने एक हजार प्रधानमंत्री आवासों का आवंटन अब इस महीने किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) 24, 25 और 26 जुलाई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में लाटरी के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का चयन करेगा। लाटरी प्रक्रिया में 7784 पात्र आवेदकों के बीच आवंटन किया जाएगा। करीब तीन साल पहले LDA ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बसंतकुंज योजना में चार मंजिला इमारतों में बनाए गए करीब 34 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के आवासों के लिए पंजीकरण खोला था। प्रत्येक आवास की कीमत 4.79 लाख रुपए निर्धारित की गई थी। कुल 9238 लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें से पात्रता जांच के बाद 7784 नाम फाइनल सूची में शामिल किए गए। क्यों हुई लाटरी में देरी?लाटरी प्रक्रिया में देरी की प्रमुख वजह पात्रता जांच और विस्थापन से जुड़ी व्यवस्थाएं रहीं। योजना के तहत सिर्फ उन्हीं लोगों को पात्र माना गया जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है और जिनके पास लखनऊ शहर में पहले से कोई मकान नहीं है। आवेदनकर्ताओं की जांच नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से की गई, जो योजना की नोडल एजेंसी है। इसके अतिरिक्त बीते वर्ष अकबर नगर बस्ती को हटाए जाने के बाद विस्थापित लोगों को बसंतकुंज में पुनर्वासित करने का निर्णय लिया गया, जिससे प्रक्रिया में और देरी हो गई। प्रशासन की तैयारी पूरीLDA के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने जानकारी दी कि लाटरी की तारीखें तय कर दी गई हैं और संबंधित आदेश जारी हो चुके हैं। आयोजन की तैयारी के लिए विभागीय कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। लाटरी कार्यक्रम का शेड्यूल इस प्रकार है:24 जुलाई: सभी वर्गों के दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक एवं एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों की लाटरी25 जुलाई: अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आवेदकों की लाटरी26 जुलाई: सामान्य वर्ग के आवेदकों की लाटरी
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुनील कुमार वर्मा ने शुक्रवार को लखनऊ–अयोध्या–शाहगंज–जौनपुर–सुलतानपुर–लखनऊ रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक की संरचना, सिगनलिंग, स्टेशन परिसरों और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अयोध्या में झूला मेले की तैयारियों की समीक्षा निरीक्षण के दौरान डीआरएम अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम स्टेशनों पर पहुंचे, जहां उन्होंने सावन माह में होने वाले झूला मेले को देखते हुए विशेष तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एयर कॉनकोर्स, यात्री प्रतीक्षालय, लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी समेत सभी प्रमुख सुविधाओं की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर डीआरएम वर्मा ने अयोध्या के कमिश्नर और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले के दौरान संभावित भीड़ प्रबंधन की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कमी न रह जाए और समय से सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली जाएं। स्टेशन और कॉलोनियों में सफाई पर विशेष जोर निरीक्षण के क्रम में डीआरएम सबसे पहले सफेदाबाद स्टेशन पहुंचे और वहां के स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद अकबरपुर स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन परिसर और एप्रोच रोड की सफाई व्यवस्था को लेकर असंतोष जताया और अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए। डीआरएम ने अकबरपुर स्थित रेलवे कॉलोनी का भी दौरा किया, जहां उन्होंने रेलकर्मियों और उनके परिजनों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने।
बदायूं में निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी:कंपनी मालिक और भाई फरार, 1.15 करोड़ रुपए फ्रीज
बदायूं में निवेश के नाम पर लोगों का करोड़ों रुपए लेकर भागी अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड का मालिक शशिकांत और उसका भाई अब कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कंपनी और नामजदों के 18 बैंक खाते खोज निकले। इन खातों में मौजूद 1 करोड़ 15 लाख 97 हजार 487 रुपए की रकम फ्रीज कर दी गई है। वहीं इन शातिरों की संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर पहले से ही पुलिस रोक लगा चुकी है। कुल मिलाकर लगातार दोनों भाइयों की दौड़ का दायरा सिमटता जा रहा है। एसएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि इन शातिरों के केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई और अन्य निजी शाखाओं में खुलवाए गए खातों की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस ने जुटाई थी। चूंकि दोनों शातिरों समेत उनकी टोली फरार है। ऐसे में इस रकम को भी वो जल्द अलग खातों में ट्रांसफर कर लेते लेकिन इससे पहले ही रकम फ्रीज कर दी गई है। इस प्रक्रिया में साइबर सेल की मदद भी ली गई। सीएम तक पहुंचा मामला दरअसल, यह मामला पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा था। जिला बार के सचिव अरविंद परमार समेत सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता पर्सनली सीएम से मिले और इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग उठाई थी। सीएम ने जल्द से जल्द इन शातिरों की गिरफ्तारी का निर्देश पुलिस को दिया है। पोस्टर भी हो चुके चस्पा एक दिन पहले ही दोनों भाइयों पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इनके पोस्टर भी शहरभर में चिपकाए गए हैं। वहीं अब अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि कंपनी के मालिकों समेत उनसे जुड़े लोगों की कोई भी गतिविधि संदिग्ध लगे तो सीधे यूपी 112 को काल करें।
सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के बंदरिया बाजार में शुक्रवार को मकान निर्माण कार्य के दौरान एक हादसा हुआ। मकान के मुख्य दरवाजे के ऊपर लिंटर का पटरा खोलते समय दीवार गिरने से 30 वर्षीय सुधीर कुमार यादव की मौत हो गई। सुधीर कुमार यादव मूल रूप से मानपुर के रहने वाले थे। वर्तमान में वह मोहल्ला संत नगर सिधौली में रहते थे। वह बंदरिया बाजार में अपने निजी मकान का निर्माण करवा रहे थे। शुक्रवार दोपहर को वह मकान के मुख्य दरवाजे के ऊपर के लिंटर का पटरा खोल रहे थे। इसी दौरान ऊपर की दीवार अचानक गिर गई और वह उसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत मलबा हटाकर सुधीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सुधीर अपने परिवार के लिए नया मकान बनवा रहे थे। वह खुद निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे थे। सिधौली कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
इटावा के बसरेहर क्षेत्र में भाजपा नेता द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरालोकपुर गांव निवासी अनोखेलाल बाथम ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2024 में गांव के ही भाजपा नेता सुबोध कुमार गुप्ता ने उनके बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख रुपए की मांग की थी। भरोसे में लेकर आरोपी ने रकम हड़प ली। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि सुबोध गुप्ता खुद को बड़े राजनेताओं से जुड़ा बताकर लोगों को भ्रमित करता रहा और इसी प्रभाव का इस्तेमाल कर पैसे ऐंठे। मामले को गंभीरता से लेते हुए अनोखेलाल ने एसएसपी इटावा को शिकायती पत्र सौंपा, जिसके बाद एसपी क्राइम के निर्देशन में जांच कराई गई। थाना बसरेहर प्रभारी विपिन कुमार मलिक के अनुसार, जांच में ठगी के आरोपों की पुष्टि होने पर सुबोध कुमार गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और गाली-गलौज जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।
उर्वरक सब्सिडी घोटाले का मुख्य आरोपी चन्द्रभान गिरफ्तार:72 लाख के गबन का है आरोप, 19 साल से था फरार
उत्तर प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 72 लाख रुपये के उर्वरक सब्सिडी घोटाले के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त चन्द्रभान वर्मा को 10 जुलाई 2025 को लखनऊ से गिरफ्तार किया। चन्द्रभान वर्मा, फर्म स्टार मिनरल्स और मून इंटरप्राइजेज, तालबेहट ललितपुर का व्यवस्थापक था, जो मैसर्स अवध फर्टिलाइजर्स प्रा. लि., मिहीपुरवा, बहराइच को रॉक फास्फेट और सिंगल सुपर फास्फेट की आपूर्ति करता था। यह घोटाला वर्ष 1998 से 2000 के बीच हुआ। इसमें फर्जी दस्तावेजों और कूटरचित बिल-वाउचर के जरिए उर्वरक सब्सिडी की 72 लाख रुपये की राशि का गबन किया गया। मामले की जांच विशेष अनुसंधान शाखा (कृषि), लखनऊ ने की थी। जिसके बाद 2006 में थाना मोतीपुर, बहराइच में मुकदमा दर्ज हुआ। जांच में 14 अभियुक्त दोषी पाए गए। इसमें से तीन की मौत हो चुकी है और पांच के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया जा चुका है। इस मामले में पांच अभियुक्तों की अब भी तलाश है।
कानपुर लाल बंगला में एक आरोपित ने रास्ते मे वृद्धा को रोका और बेटे की बीमारी का हवाला देते हुए उनका पांच लाख का एलआईसी का पैसा देने का झांसा देकर वृद्धा से सोने के जेवरात की टप्पेबाजी करके भाग निकला। महिला की सूचना पर चकेरी पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस शातिर टप्पेबाज की तलाश कर रही है। जेवर उतरवाए और झांसा देकर भाग निकला शातिर टप्पेबाज लाल बंगला के एन टू रोड निवासी वृद्धा लालमणि त्रिपाठी के अनुसार पिछले काफी समय से उनका बेटा बीमार था, लेकिन मौजूदा समय में ठीक है। वृद्धा लालमणि ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह घर से इलाके के मंदिर में पूजा करने जा रही थीं। तभी रास्ते मे उन्हें एक युवक ने रोका। पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने खुद को एलआईसी का एजेंट बताया। इसके बाद आरोपित ने बेटे की बीमारी का हवाला देते हुए उनका पांच लाख का एलआईसी रुपया आने की बात कही। इस पर वृद्धा आरोपित के झांसे में आ गयी। फिर आरोपित उन्हें ऑटो में बैठाकर एयरफोर्स गेट के पास स्थित एक निजी अस्पताल के पास ले गया। जहां पर आरोपित ने वृद्धा की चेन, अंगूठी, कंगन और टॉप्स उतरवाकर बेटे को देने की बात कही। साथ ही वृद्धा को ऑटो में बैठाकर चेक लेकर आने की बात कहकर फरार हो गया। काफी देर हो जाने पर जब आरोपित वापस नही लौटा तो वृद्धा को अपने साथ हुई टप्पेबाजी का एहसास हुआ। पीड़िता ने बताया कि आरोपित उनका करीब ढाई से तीन लाख की कीमत का जेवर ले गया है। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला से टप्पेबाजी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी की मदद से शातिर की तलाश की जा रही है।
लखीमपुर खीरी में एक सर्राफा व्यापारी के बेटे ने नशे में गाड़ी चलाकर बड़ी लापरवाही दिखाई। विलोबी मैदान के पास कार से एक बच्चे और उसके पिता को टक्कर मार दी। दोनों को चोटें आईं। पुलिस जांच में सामने आया कि कार चालक के शरीर में 77mg अल्कोहल की मात्रा थी। जो निर्धारित सीमा से अधिक थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और चालक को सदर कोतवाली ले गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक का 19,000 रुपए का चालान काटा। साथ ही परिवहन आयुक्त और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) को ईमेल भेजकर चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश की है। कोतवाली पहुंचने पर आरोपी को बचाने के लिए कुछ लोगों का जमावड़ा लग गया। यह कार्रवाई शहर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और नशे में वाहन चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए की गई है। इस सख्त कार्रवाई से अन्य लोगों को सबक मिलेगा।
कनौसा कान्वेंट स्कूल द्वारा JPIC ट्रस्ट के तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल प्रांगण में पौध रोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा सैकड़ों पौधे रोपित किए गए और विद्यालय परिसर हरियाली की ओर एक और कदम बढ़ गया। इस अभियान में प्रबंधक सिस्टर विक्टोरिया, प्रधानाध्यापिका सिस्टर प्रिया और के सान्निध्य में शिक्षिकाएं स्वीटी खान, नसीम बानो, शुचि मनूचा, रेजिना सिंह एवं प्रतीक्षा पाठक साथ ही विद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं भी सम्मिलित हुई। इस अवसर पर प्रबंधक सिस्टर विक्टोरिया ने कहा कि JPIC ट्रस्ट दशकों से समाज सेवा में समर्पित है।ट्रस्ट कई दशकों से सामाजिक चेतना, पर्यावरण संरक्षण और मानवीय सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। यह ट्रस्ट जीवन के हर क्षेत्र में न्याय, शांति और सृष्टि की अखंडता का संदेश प्रसारित करता है। उन्होंने कहा कि सृष्टि के प्रति हमारी अनेक जिम्मेदारियां हैं। इसमें मातृभूमि तथा प्रकृति से प्रेम करना, प्रकृति पोषण तथा वृक्षारोपण को बढ़ावा देना ,प्लास्टिक के प्रयोग को ना कहना और पॉलीथीन रहित जीवन अपनाना, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाना ,पर्यावरणीय दृष्टि से कार्बन रहित पदचिन्ह छोड़ने का प्रयास ,सृष्टि के प्रति न्याय, शांति और अखंडता का संदेश फैलाना ,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना आदि प्रमुख है। उन्होंने कहा कि JPIC की मानवीय पहल के तहत हम विद्यार्थियों, पड़ोसियों तथा जरूरतमंदों की सेवा, अशिक्षितों को शिक्षित करने का प्रयास, भूखों को भोजन उपलब्ध कराना ,अपनी अतिरिक्त वस्तुओं का दान करना , जरूरतमंदों की सहायता में तत्पर रहना , पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण को निरंतर अपनाने का काम करते हैं। आज हमें जरूरत है कि हम हम सब एकजुट होकर समाज और पर्यावरण के संरक्षण के लिए आगे आएं।JPIC के माध्यम से न्याय, शांति और सृष्टि की अखंडता का संदेश हर दिशा में फैलाएं।
संभल हिंसा: दो आरोपियों की झटका:हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी की खारिज, नखासा पुलिस ने भेजा था जेल
संभल हिंसा मामले में हाईकोर्ट ने दो आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति रूपक चौबे ने 28 मई 2025 को यह फैसला सुनाया। थाना नखासा में दर्ज मुकदमा संख्या 305/2025 के आरोपी नाजिर और अमन उर्फ़ रेहटा उर्फ़ अमान पहले चंदौसी कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद हाईकोर्ट पहुंचे थे। अमन के अधिवक्ता इरशाद अहमद और नाजिर की ओर से अधिवक्ता प्रतिमा विश्वकर्मा व स्वाति अग्रवाल श्रीवास्तव ने पैरवी की। मामला 19 नवंबर का है, जब हिंदू पक्ष ने चंदौसी कोर्ट में दावा किया कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है। मस्जिद का पहला सर्वे 19 नवंबर शाम को हुआ। दूसरा सर्वे 24 नवंबर को किया गया। सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और फायरिंग की। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई। भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 96 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन हत्यारोपी, तीन महिलाएं और इंतजामिया मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट शामिल हैं।
नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर सेमरी हरचंद गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे भेड़ों के झुंड को रौंद दिया। हादसे में 14 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की और झुंड को करीब 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में कुछ भेड़ें छिटककर इधर-उधर जा गिरीं, कई घायल हैं। हाईवे पर बिखरा खूनहादसे के बाद हाईवे पर भेड़ों के शवों और खून से भयावह स्थिति बन गई। आक्रोशित भेड़ पालकों ने ट्रक रोककर ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सेमरी हरचंद पुलिस चौकी प्रभारी आकाशदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद सोहागपुर थाना प्रभारी ऊषा मरावी भी मौके पर पहुंचीं। ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया। केस दर्ज करने की कार्रवाई जारी जानकारी के मुताबिक भेड़ मालिक रूपाराम राजस्थान के जालौर जिले के रहने वाले है। जो भेड़ चराने के लिए आए थे। थाना प्रभारी ऊषा मरावी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब भेड़ों को सड़क पार कराया जा रहा था। ट्रक पिपरिया से नर्मदापुरम की ओर जा रहा था। ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
खंडवा में दो लोगों ने एक युवक को चाकू से मारा। उसकी आंते बाहर आ गईं। युवक की मौत हो गई। बताया गया कि मोहर्रम के जुलूस में हुए विवाद की रंजिश का बदला लिया गया है। आरोपी ने खुद के हाथों पर भी चाकू मार लिए। मामला खंडवा में शुक्रवार रात करीब 8 बजे का है, युवक की करीब एक घंटे बाद मौत हो गई। रात करीब 11 बजे तक पुलिस फोर्स और अधिकारी जिला अस्पताल में मौजूद हैं। शव को मर्चुरी में रखवाया हैं। कल शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने मामले में पुलिस ने दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। एक आरोपी काे हिरासत में लिया है जबकि दूसरा फरार है। अस्पताल में युवक ने दम तोड़ाघटना शहर के थाना पदमनगर क्षेत्र के पड़ावा स्थित विवेक ट्रांसपोर्ट की हैं। यहां रहने वाले आरोपी भय्यु उर्फ अल्ताफ के घर के पास मृतक अय्यू उर्फ शादाब खड़ा था। इस दौरान भय्यु और उसके साथी सोहेल ने अय्यू पर हमला कर दिया। उसके पेट में चाकू घोंप दिया और आरोपी भय्यु ने अपने हाथ पर भी चाकू मार लिया। घायल युवक को परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में अय्यू उर्फ शादाब को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी हैं। पदमनगर टीआई प्रवीण आर्य के मुताबिक दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया हैं। आरोपी भय्यु को हिरासत में लिया गया हैं। वहीं आरोपी सोहेल की तलाश की जा रही हैं। मृतक और आरोपियों के बीच मोहर्रम के जुलूस का विवाद था। मोहर्रम के जुलूस के दौरान अमीर मेडिकल के पास दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। उसी विवाद की रंजिश में आज रात में आरोपी भय्यु ने पदमकुंड निवासी अय्यू को अपने घर के पास बुलाया था। मृतक अय्यू उर्फ शादाब के वहां पहुंचते ही आरोपी भय्यु उर्फ अल्ताफ और सोहेल ने उस पर हमला कर दिया। CSP समेत तीनों थानों के टीआई पहुंचेघटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद पदमनगर पुलिस के अलावा सीएसपी अभिनव बारंगे और कोतवाली टीआई अशोकसिंह चौहान, मोघट रोड़ टीआई धीरेश धारवाल भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने परिवार वालों से बातचीत कर लोगों के आक्रोश को शांत कराया। पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होगा।
हरियाणा के पानीपत में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में महिला के साथ गैंगरेप करने के मामले में SIT ने रेलवे कर्मी समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी के खिलाफ चोरी के 3 केस दर्ज हैं। कल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।पानीपत में 6 जुलाई को घटना के बाद सदमे में आई पीड़िता किसी आरोपियों और घटनास्थल के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दे सकी थी, जिससे पुलिस के सामने जांच की बड़ी चुनौती थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए GRP अंबाला की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने 15 टीमों के साथ एक SIT का गठन किया। सीसीटीवी से मिली सफलता इन टीमों ने पानीपत, करनाल, सोनीपत और कुरुक्षेत्र के सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। कर्मी ने गेट बंद किए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवेकर्मी ने गैंगरेप के दौरान डिब्बे के गेट बंद कर दिए थे, जबकि दूसरे आरोपी ने महिला को बहला-फुसला था और अपने साथ ट्रेन में लेकर पानीपत आया था। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को केस में लीड मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
मुरैना के थाना बागचीनी क्षेत्र के अंतर्गत मुरैना-जौरा रोड पर ग्राम छैरा के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में चालक सहित एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार शाम की है। ग्राम छैरा के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। ट्रैक्टर को छैरा निवासी पंकज पुत्र उदयवीर सिंह किरार (उम्र 18 वर्ष) चला रहा था। हादसे के वक्त ट्रॉली में उसका सहयोगी मजदूर नत्था पुत्र विरुआ, निवासी चीनोर भी सवार था। दोनों ही दुर्घटना में घायल हो गए। राहगीरो ने पुलिस को की खबरहादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना बागचीनी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली ओवरलोडिंग नहीं थी, लेकिन वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
लखनऊ में एसटीएफ ने शुक्रवार देर शाम इंदिरानगर से असलहा की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो सेमी आटोमैटिक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं। टीम उनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के विषय में जानकारी जुटा रही है। पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह ने बताया- टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंदिरानगर निवासी हर्षित राय उर्फ लक्की, सुधांशु राय उर्फ बिट्टू और सुधांश राय को पकड़ा। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग बिहार और मध्यप्रदेश से पिस्टल लाकर यूपी के जनपदों में सप्लाई करते हैं। पिस्टल 25 हजार रुपए में खरीदते यह लोग एक पिस्टल 25 हजार रुपए में खरीदते थे। जिसको 40 से 50 हजार रुपए में खरीदार को दी जाती है। तीनों के खिलाफ इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। असलहा तस्कर के साथियों की तलाश एसटीएफ असलहा तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है। इसके लिए बिहार एमपी तक टीम को लगाया गया है। जहां से यह लोग पिस्टल खरीदकर लाते थे। साथ ही इनसे पिस्टल लेने वाले अपराधियों के विषय में भी जानकारी जुटा रही है।
डीजी ईओडब्ल्यू नीरा रावत ने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में वाराणसी सेक्टर के इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश को निलंबित कर दिया है। नीरा रावत ने शुक्रवार को ईओडब्ल्यू के सभी सात सेक्टर की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया गया। समीक्षा बैठक में विशेष प्रकोष्ठ सेक्टर को सर्वश्रेष्ठ सेक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, निरीक्षक प्रवीण सिंह को सर्वश्रेष्ठ विवेचक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने लंबित मामलों को निपटारा करने को कहा है। ईओडब्ल्यू की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि वाराणसी सेक्टर में तैनात एक निरीक्षक को जांच और विवेचना में लापरवाही व उदासीनता के कारण निलंबित कर दिया गया है। नीरा रावत ने विवेचकों को अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ साथ न्यायालय से सजा दिलाने के लिए ट्रायल केसों की निगरानी, जांच को लक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण से शीघ्र निस्तारित करने और संगठित अपराध की परिभाषा के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने और आर्थिक अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने गौवंश की तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। भखारा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक छोटा हाथी वाहन में अवैध रूप से गौवंश का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन क्रमांक CG-04 QB-0446 को पकड़ा। वाहन में 6 गाय, 1 छोटा बछड़ा और 1 बड़ा बछड़ा को बिना चारा-पानी के भूखे-प्यासे हालत में ठूंस कर ले जाया जा रहा था। तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषि कुमार मारकंडेय (20), यश कुमार जोशी (19) और अमन कुमार जोशी (21) सभी ग्राम थुहा, थाना कुरूद, जिला धमतरी के निवासी हैं। आरोपियों के पास वाहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। जप्त किए गए सभी पशुओं का पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके बाद उन्हें गौशाला सिलीडीह में सुरक्षित रखा गया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
धमतरी जिले में एक दंतैल हाथी ने जंगल छोड़कर मैदानी इलाके में प्रवेश कर लिया है। हाथी ने रातों-रात करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय की। यह पहली बार है जब हाथी मैदानी इलाके में आया है। हाथी सिंगपुर से होते हुए धमतरी शहर के पास ग्राम भोयना के जंगल में था। वहां वन विभाग ड्रोन से निगरानी कर रहा था। अब हाथी कुरूद ब्लॉक के बिजनापुरी, सेंचुआ बगदेही और रिवागहन गांव में विचरण कर रहा है। इस दौरान उसने कई खेतों में लगी धान की रोपाई को नुकसान पहुंचाया है। गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में हाथी जंगल से निकलकर धमतरी वन परिक्षेत्र होते हुए करीब 20 गांवों को पार कर गया। वन विभाग को सुबह तक हाथी के स्थान परिवर्तन की जानकारी नहीं मिली। ग्रामीणों ने खेतों में हाथी के पैरों के निशान देखकर वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथी के पास न जाने की हिदायत दी है। ग्रामीण सुरक्षा के लिए अपने घरों में रह रहे हैं। वन विभाग की टीम लगातार हाथी की निगरानी कर रही है। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
श्री स्थानकवासी जैन गुजराती संघ, देसाई भवन (देवेंद्रनगर सेक्टर-5) में 13 जुलाई, रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से 11:45 बजे तक होगा। कार्यक्रम में लिंबड़ी अजरामर संप्रदाय के गच्छाधिपति आचार्य भगवंत प.पू.गुरुदेव श्री भावचंद्रजी स्वामी एवं कोंकण सिंहनी प.पू.गुरुणी श्री रश्मिनाजी म.सा. के सुशिष्या, साध्वी श्री भाविताजी म.सा, साध्वी श्री नमनजी म. सा, साध्वी श्री विहांशीजी म.सा. ठाणा 3 की पावन मौजूदगी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान युवा वर्ग के लिए स्पेशल प्रवचन होगा, जिसका विषय “How to behave with your Child” रखा गया है। श्री संघ ने युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रवचन में शामिल होने की अपील की है। इस अवसर पर जैन धर्म के प्राचीन ग्रंथ की आगम पोथी का अपर्ण समारोह भी होगा। महासतीजी जिस आगम से आगामी 4 महीने तक प्रवचन करेंगी, उस पोथी के पृष्ठों (पेज) का वहरण कर सकल श्री संघ को धर्मलाभ प्राप्त होगा। श्री संघ द्वारा हर परिवार से अनुरोध किया गया है कि वे कम से कम एक पेज का लाभ अवश्य लें और अधिक से अधिक सदस्य इस पुण्य कार्य में भाग लें। इस आयोजन की जानकारी संघ के वरिष्ठ सदस्य ने दी।आज के कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री अश्विन भाई दोशी, नेमचंद भाई बाटविया, मुकेश भाई, धर्मेश देसाई, दीपक दोशी, अतुल देसाई और महेंद्र भाई शाह उपस्थित रहे।
मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र के चायखेड़ी गांव के पास शुक्रवार शाम दिल्ली-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेसवे पर एक कार पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य सवार थे, जिनमें से एक को मामूली चोट आई है। वडोदरा से दिल्ली जा रहा था परिवारपुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ परिवार गुजरात के वडोदरा से दिल्ली जा रहा था। कार का नंबर GJ06-PS-2205 है। ग्रामीणों के मुताबिक, अचानक आकाशीय बिजली चमकने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया। दो की मौके पर मौत, दो गंभीर घायलहादसे में रितम्बरा और श्रेयस की मौके पर ही मौत हो गई। बबली और कुमार आशीष गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, पांचवें यात्री को मामूली चोटें आई हैं। चार यात्रियों की पहचान हुईअब तक कार में सवार पांच में से चार लोगों की पहचान हो चुकी है। पुलिस शेष व्यक्ति के नाम-पते की जानकारी जुटा रही है। प्राथमिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की बात सामने आई है, विस्तृत जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मड़वामौहा से लोहड़िया के बीच पुलिया बह गई है। इस कारण सड़क पर कटाव हुआ है और कई पेड़ गिर गए हैं। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से भादा, नंगोई और लोहड़िया समेत कई गांवों का आवागमन प्रभावित हुआ है। स्थानीय लोगों को अब 20 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। पुलिया टूटने से पानी सीधे खेतों में घुसा इस मार्ग पर स्कूली बच्चों का आना-जाना है। लोगों को अस्पताल और राशन की दुकान जाने में भी परेशानी हो रही है। किसानों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। पुलिया टूटने से पानी सीधे खेतों में घुस गया है। इससे पहले करतला ब्लॉक के बांसाझार्रा में स्टॉप डैम भी बारिश की वजह से बह गया था। इससे आसपास के 20 एकड़ खेत जलमग्न हो गए थे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुलिया की तत्काल मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो समस्या और बढ़ सकती है।
बलौदाबाजार के कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा किया। अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे के नेतृत्व में टीम ने विकासखंड पलारी के महानदी पर स्थित अमेठी घाट एनिकट का निरीक्षण किया। एनीकट में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। हालांकि जल स्तर में कमी आई है। टीम ने मौके पर तैनात कोटवार और कांस्टेबल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को नदी तट पर न जाने की चेतावनी देने को कहा। अपर कलेक्टर डोंडे ने एक-एक अतिरिक्त कोटवार और कांस्टेबल की वैकल्पिक ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों में जल स्तर बढ़ रहा है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए कई पुल-पुलियों पर आवागमन बंद कर दिया गया है। विकासखंड कसडोल में टेमरी नाला, पलारी में अमेठी घाट, भाटापारा में सेमरिया घाट, सिमगा में तरपोंगा पुलिया और कुलीपोटा पुलिया में बैरिकेटिंग की गई है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम दीपक निकुंज, तहसीलदार चुम्मन ध्रुव, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख सुरेश देवांगन, सरपंच अमेठी राजेश धृत लहरे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
फरीदाबाद में आज जेई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद की टीम ने बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई) सुरजीत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जेई दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड, मंडल-1 बल्लभगढ़ में तैनात था। शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसकी सेक्टर-61 बल्लभगढ़ स्थित वर्कशॉप में लगा बिजली मीटर जल गया था। नया मीटर लगवाने के लिए जब वह संबंधित जेई सुरजीत के पास गया, तो उसने इसके बदले ₹10,000 की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता पहले ही ₹5,000 दे चुका था, लेकिन बाकी बचे ₹5,000 की मांग लगातार की जा रही थी। 5 हजार रुपए लेते पकड़ा शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सतर्कता ब्यूरो ने योजना बनाकर कार्रवाई की और बल्लभगढ़ स्थित बिजली निगम कार्यालय में ही सुरजीत को ₹5,000 लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सुरजीत के खिलाफ राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाना, फरीदाबाद में धारा 7 पीसी एक्ट एवं 308 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस और सतर्कता विभाग अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या विभाग के अन्य कर्मचारी भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं। मामले को लेकर बिजली निगम में भी हड़कंप मचा हुआ है।
सूरजपुर में एक ओर जिलेभर में चलाए गए 'नशामुक्त भारत पखवाड़ा अभियान' में 8,322 लोगों ने ई-शपथ लेकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया, वहीं दूसरी ओर बसदेई चौकी पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 80 नशीली इंजेक्शन बरामद किए हैं। सूरजपुर पुलिस ने नशामुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 8322 लोगों से नशे के खिलाफ ई-प्रतिज्ञा करवाई है। डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में यह अभियान 12 से 26 जून 2025 तक चला। इस दौरान पुलिस ने स्कूल-कॉलेज, हाट-बाजार, एसईसीएल कार्यालय और खदानों में जागरूकता अभियान चलाया। छात्रों, नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों, मजदूरों और वाहन चालकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना जिला प्रशासन ने भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना और उन्हें ई-शपथ के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआईजी और एसएसपी ने कई पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इनमें निरीक्षक जावेद मियांदाद, विभिन्न थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी शामिल हैं। सूरजपुर के विमलेश दुबे, प्रतापपुर के अमित कौशिक, रामानुजनगर के राजेंद्र साहू समेत कई अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडेय और आरक्षक उदयनाथ सिंह व सोहेल राजा को भी सम्मानित किया गया। सूरजपुर में नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़ इस बीच, सूरजपुर में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बसदेई पुलिस चौकी ने मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 80 नशीली इंजेक्शन बरामद की गई हैं। इनकी कीमत करीब 40 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस को 11 जुलाई को सूचना मिली थी कि ग्राम जूर का शेख नेजायत और ग्राम बंजा का डीएस कुमार सैनी मोटरसाइकिल पर नशीली इंजेक्शन लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने ग्राम जूर में घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों से 40 लिजेसिक और 40 एविल इंजेक्शन बरामद किए गए। 35 वर्षीय शेख नेजायत और 19 वर्षीय डीएस कुमार सैनी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इंजेक्शन के साथ आरोपियों की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। यह कार्रवाई डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल और उनकी टीम ने की।
करनाल में शुक्रवार शाम एक मेडिकल स्टोर पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की। दुकान मालिक ने भागकर पड़ोस में छिपकर जान बचाई, जबकि बदमाश हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों आरोपी साफ नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने गांव के सरपंच पर हमले की साजिश रचवाने का आरोप लगाया है। असंध थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना खेड़ीसर्फली गांव की है। पेशेंट का बीपी चेक कर रहा था रणजीतखेड़ीसर्फली निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को वह अपने स्टोर पर बैठा हुआ था। उसके पास एक पेशेंट बैठा हुआ था और वह उसका बीपी चेक कर रहा था। तीन युवक एक बाइक पर आए और आते ही पिस्टल लोड कर राउंड फायर किया। जैसे ही पिस्टल लोड हुई, मैं यहां से निकलकर साइड वाले घर में जाकर छिप गया। बदमाशों ने घर तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन फायरिंग के बाद वे फरार हो गए। गांव के सरपंच पर लगाया आरोपपीड़ित का आरोप है कि यह सब गांव का लक्खा सिंह सरपंच करवा रहा है, क्योंकि मेरे पड़ोस के गुरप्रीत को 19 मई को चोट मारी थी। मैं इसको अस्पताल लेकर गया था, उसके बाद 22 मई को सरपंच का भाई धमकी देने के लिए दुकान पर आया। जिसके बाद मैंने थाने में शिकायत भी दी थी। रणजीत का आरोप है कि वीरवार को भी सरपंच का भाई दुकान के पास आया था और धमकी देकर गया था कि अब सावधान रहना और आज मेरे ऊपर फायरिंग करवा दी गई। फायरिंग करने वालों में एक माही, जय करण और एक अन्य युवक है, जिसका नाम नहीं जानता। पीड़ित ने बताया कि सिर्फ इसी बात की रंजिश है कि मैं गुरप्रीत को अस्पताल लेकर क्यों गया? सीसीटीवी में दिखे बदमाशदुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि दुकान की साइड में दो बुजुर्ग और दो युवक बैठे हुए है। जिनमें से एक युवक फोन पर लगा हुआ है और उनके सामने एक छोले कुल्चे की रेहड़ी खड़ी हुई है। तभी एक स्पलेंडर बाइक पर तीन युवक आते है। तीनों ने अपना मुंह सफेद रंग के गमछे से ढका हुआ है। ड्राइवर ने नीले रंग की टीम शर्ट और लोअर डाला हुआ है। बीच वाले युवक ने सफेद रंग की टी-शर्ट और जींस पहनी हुई है और पिट्ठू बैग लगाया हुआ है। सबसे पीछे वाले युवक ने हल्के गुलाबी रंग की टी शर्ट और खाकी पेंट डाली हुई है। सबसे पहले पीछे वाला युवक नीचे उतरता है, उसके बाद बीच में बैठा युवक नीचे उतरा और बाइक के पास खड़ा रहा। सबसे पहले वाले युवक ने पिस्टल निकाली और पीछे खींचकर लोड की। जिसके बाद दुकान की तरफ फायर कर दिया। इसी दौरान दुकानदार दूसरे घर की तरफ भाग गया। दोनों बदमाशों ने उसका पीछा भी किया, और बाइक चालक ने बाइक को थोड़ा पीछे भी किया, लेकिन जब दुकानदार उनके हाथ नहीं लगा तो तीनों बाइक पर बैठकर फरार होने लगते है, इसी दौरान पीछे बैठा युवक बाइक पर बैठे बैठे एक हवाई फायर कर देता है। पहले वाले झगड़े में सरपंच आरोपीअसंध थाना के प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि गांव खेड़ीसर्फली में तीन युवकों द्वारा हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी आया है। शिकायतकर्ता रणजीत ने शिकायत दी है। जिसमें सरपंच पर भी आरोप लगाए गए है। इनकी पहले से ही रंजिश चली हुई है। पहले वाले झगड़े में सरपंच आरोपी है। आज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर बालाघाट में वन विभाग के दो कार्यालयों को सीलबंद कर दिया गया है। न्यायाधीश कृष्णाराव की अदालत ने कल्पतरू एग्रोफॉरेस्ट इंटरप्राईजेस प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में यह आदेश दिया। मध्य प्रदेश शासन को 28 लाख 33 हजार 356 रुपए का भुगतान करना था। यह राशि 10 अप्रैल 2024 से 20 जून 2025 तक 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ देय थी। 2015 में कोर्ट ने कुर्की के आदेश जारी किए थे 20 जून 2015 राशि का भुगतान न होने पर कोर्ट ने सीसीएफ कार्यालय और दक्षिण उत्पादन कार्यालय को कुर्क करने का आदेश दिया था। कलकत्ता न्यायालय के अधिवक्ता शुवाशीष सेनगुप्ता ने शुक्रवार दोपहर को दोनों कार्यालयों को सीलबंद किया। दक्षिण वनमंडल के वनोपज सहकारी संघ के खाते में मात्र 84 हजार 713 रुपए थे। शासन ने दावेदार को बैंक गारंटी दी थी। मध्य प्रदेश शासन की ओर से पुनरीक्षण याचिका (दोबारा समीक्षा करना) दायर की गई थी। लेकिन कोई अधिवक्ता उपस्थित नहीं हुआ। इसलिए न्यायालय कोई आदेश पारित नहीं कर सका। आदेश पालन में रोक की भी कोई मांग नहीं की गई। न्यायालय ने रिसीवर नियुक्त किया और कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए। रिसीवर को 17 जुलाई तक न्यायालय में रिपोर्ट पेश करनी होगी।
रेणुका नदी किनारे मिला शव:सूरजपुर में 35 साल के मानसिक रोगी की लाश मिली, दो दिन से था लापता
सूरजपुर के करंजी चौकी क्षेत्र में स्थित सोहागपुर में शुक्रवार को रेणुका नदी किनारे एक शव मिला। मृतक की पहचान राई गांव निवासी 35 वर्षीय शिवनारायण के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शिवनारायण पिछले कुछ समय से मानसिक रोग से पीड़ित था। वह दो-तीन दिनों से घर नहीं लौटा था। शव की स्थिति खराब होने के कारण पुलिस ने नदी किनारे ही पोस्टमार्टम कराया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। करंजी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
ITI अलीगंज में 14 जुलाई को रोजगार मेला:28 कंपनी शामिल होंगी, 25 हजार तक सैलरी मिलेगी
मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में 14 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अलीगंज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस रोजगार मेले का उद्घाटन विधायक डॉ.नीरज बोरा 10 बजे करेंगे। मेले में 28 से ज्यादा कंपनी शामिल हो रही है। रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के बेस पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा। इन डाक्यूमेंट्स के साथ शामिल हो अभ्यर्थी ITI के काउंसलिंग और प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, बायोडाटा (सीवी) और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ जॉब फेयर में शामिल होना पड़ेगा। ये कंपनी होगी शामिल गोयल किचन इक्विपमेंट, गोयल स्टील टैंक्स, फोटोप्लस एनर्जी, मेवरिक्स प्लेसमेंट, इंडो ऑटो कॉम्पोनेन्ट, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स स्वराज इंजन एयरटेल पेटीएम सुजलॉन एनर्जी मारुति सुजुकी सहित 28 से अधिक कम्पनियां शामिल होंगी। इन पदों पर होगी भर्ती ऑपरेटर, टेलीकॉलर, टेक्नीशियन, सुरक्षा गार्ड, टेलर, सोलर इंस्टालर, साइट सुपरवाइजर, जीडीए, हाउसकीपिंग स्टाफ जैसे पदों पर चयन किया जाएगा। इस क्वालीफिकेशन के स्टूडेंट्स हो सकेंगे शामिल 8वीं,10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक अथवा PMKVY, UPSDM, DDUGKY अथवा किसी शॉर्ट टर्म कोर्स से प्रशिक्षित अभ्यर्थी पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से 25 हजार रुपये तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
पंजाब में बीते 24 घंटों में बारिश देखने को नहीं मिली है। आने वाले 5 दिन भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। राज्य में कुछ दिन मानसून अब सुस्त रहेगा, बारिश के आसार भी कम हैं। जिसके चलते तापमान में बढ़ौतरी भी होगी और उमस लोगों को परेशान भी करेगी। मौसम विभाग के अनुसार बीते दिनों बारिश ना होने के कारण तापमान में उछाल देखने को मिला है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के तापमान में 4.2 डिग्री का उछाल देखने को मिला है। जिसके बाद राज्य का औसतन अधिकतम तापमान सामान्य पहुंच गया है। वहीं, बठिंडा में तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, अमृतसर का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री, लुधियाना में 35 डिग्री, पटियाला में 34.5 डिग्री, पठानकोट में 34.1 डिग्री तापमान में दर्ज किया गया है। पंजाब में 120 मिमी बरसे बादल पंजाब में इस मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 23 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग अनुसार 1 जून से देश में हुई बारिश को मानसून के साथ जोड़ा जाता है। इस अनुसार राज्य में अभी तक 120.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इन दिनों में अभी तक 104.1 मिमी बारिश सामान्यता होती है। वहीं, राज्य में सबसे अधिक बारिश अमृतसर में दर्ज की गई है। यहां 201.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य 101 मिमी से 100 फीसदी अधिक है। वही, लुधियाना में अभी तक 189 मिमी, तरनतारन में 173.8 मिमी और फरीदकोट में 155.9 मिमी बारिश बारिश दर्ज की गई है। जबकि कपूरथला में मानसून सबसे कमजोर है। यहां मात्र 37.2 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 63 फीसदी कम है। पंजाब के प्रमुख शहरों में आज का मौसम अमृतसर- आज हल्के बादल छाएंगे। तापमान 26 से 31 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जालंधर- आज हल्के बादल छाएंगे। तापमान 26 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। लुधियाना- आज हल्के बादल छाएंगे। तापमान 26 से 31 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। पटियाला- आज हल्के बादल छाएंगे। तापमान 26 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मोहाली- आज हल्के बादल छाएंगे। तापमान 25 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
हरदा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति मालगाड़ी के सामने कूद गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। दो दिन पहले ही वह पत्नी के साथ दादाजी दरबार में दर्शन को खंडवा पहुंचा था। बताया गया कि पत्नी के साथ स्टेशन पर था। ट्रेन आने पर अचानक कूदा, जिससे उसके सिर में चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे का है। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान छिंदवाड़ा जिले की सौसर तहसील के ग्राम रामथेक दमामी निवासी अविनाश धुर्वे (34) के रूप में हुई। वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ दो दिन पहले गुरु पूर्णिमा पर दादाजी दरबार के दर्शन के लिए खंडवा गया था। जीआरपी के एएसआई जगन्नाथ सिंह धुर्वे के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही अविनाश का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था। दंपती इटारसी जाने के लिए काशी एक्सप्रेस में सवार हुए। उन्हें वहां से रात को पंचवेली एक्सप्रेस पकड़नी थी। अविनाश ने जिद करके हरदा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने का फैसला किया। प्लेटफॉर्म पर अगली ट्रेन का इंतजार करते समय उसने पत्नी को चकमा दिया। इटारसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के सामने कूदकर उसने जान दे दी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
सिरसा में नाबालिग से रेप एवं मर्डर केस मामले में वीरवार को एडिशनल सेशन जज डॉ. नरेश कुमार सिंघल की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने फतेहाबाद निवासी दोषी जज सिंह को 14 साल की सजा सुनाई। इसके अलावा कोर्ट ने दोषी जज सिंह पर 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। सरकारी वकील अमित मेहता ने बताया कि यह राशि पीड़िता के परिवार को दी जाएगी। सरकारी वकील अमित मेहता ने बताया कि यह चार पुराना मामला था। दोषी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप किया था। इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुई। पुलिस को दी शिकायत में रानियां निवासी एक व्यक्ति ने बताया था कि 22 जुलाई 2021 को अपने घर पर सो रहे थे। जब सुबह 5 बजे उठकर देखा तो नाबालिग बेटी घर से गायब थी। उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट पुलिस को दी थी। 23 जुलाई को सिरसा पुलिस कंट्रोल रूम से पता चला कि उनकी बेटी सिविल अस्पताल में दाखिल है और उसने जहरीला पदार्थ निगला हुआ है। बाद में उसकी मौत हो गई। लड़की को भगाकर ले गया था आरोपी जांच में पता चला कि फतेहाबाद के हजरावां कलां निवासी जज सिंह उसकी बेटी को भगाकर ले गया था और पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जज सिंह ने बताया था कि वह मामा के लड़के के साथ रानियां में शादी में आया था, उसी दौरान उसकी लड़की से मुलाकात हुई थी। उनकी आपस में फोन पर बात होने लगी और वह उसे शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ भगा ले गया। 22 जुलाई की रात को सिरसा के होटल में रूके और उसके साथ उसने रेप किया। मगर, लड़की ने उसके साथ शादी के दबाव बनाया तो वह होटल से नीचे आ गया। उसके बाद लड़की ने जहर निगल लिया और उल्टियां लगी। इसके बाद वह अस्पताल में छोड़कर उसे चला गया।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। प्रथम सत्र न्यायाधीश संघपुष्पा भतपहरी ने आरोपी राजेंद्र कुमार ठाकुर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बागबाहरा थाना क्षेत्र के घुंचापाली निवासी 25 वर्षीय राजेंद्र कुमार ठाकुर पर एक हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड न चुकाने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। आर्म्स एक्ट के तहत 7 वर्ष की सजा और 10 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। दोनों ने की थी लव मैरिज घटना 8 अक्टूबर 2021 की है। मृतका जिमेश्वरी उर्फ धरमिन बाई ने राजेंद्र से 6-7 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। दंपती के दो बच्चे भी थे। शादी के बाद से दोनों में अक्सर झगड़े होते थे। घटना वाले दिन जिमेश्वरी बीमार होने के कारण अपनी मां के घर आई थी। शाम साढ़े 5 बजे जब जिमेश्वरी सो रही थी, राजेंद्र चाकू लेकर वहां पहुंचा। उसने पत्नी को मां के घर आने-जाने को लेकर गालियां दीं और चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जिमेश्वरी को पहले बागबाहरा अस्पताल और फिर रायपुर रेफर किया गया। 21 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। मामले में अतिरिक्त लोक अभियोजक नरेंद्र कुमार साहू ने पैरवी की।
विदिशा में शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे के बाद शहर में झमाझम बारिश शुरू हुई। लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई और इस दौरान नगर पालिका की जलनिकासी व्यवस्थाएं पूरी तरह फेल हो गईं। शहर के कई हिस्सों में 1 से 1.5 फीट तक पानी भर गया, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ी। शहर के लड्डा एजेंसी रोड, गल्ला मंडी गेट, रामलीला रोड सहित कई प्रमुख इलाकों में सड़कों पर इतना पानी भर गया कि दोपहिया और चार पहिया वाहन बीच सड़क में बंद हो गए। कई लोग अपने वाहन पानी में धकेलते नजर आए। बारिश थमने के बाद भी देर तक सड़कों पर पानी जमा रहा। घरों-दुकानों में घुसा पानी, हुआ नुकसानगल्ला मंडी रोड निवासी सुनील लोधी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी घर में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। सड़कें ऊंची कर दी हैं, लेकिन घर नीचे रह गए। नाले-नालियों की सफाई नहीं होने से हर बारिश में घर डूबते हैं। कई दुकानों में भी पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को नुकसान हुआ। लोग बोले- नाले की सफाई सिर्फ कागजों मेंस्थानीय रहवासियों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बारिश से पहले सिर्फ दिखावे की सफाई हुई, जबकि असल में नालों की गंदगी ज्यों की त्यों है। जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने से हर बार बारिश में यही हाल होते हैं। दो दिन पहले भी बने थे बाढ़ जैसे हालातइससे दो दिन पहले भी बारिश से पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। घरों और दुकानों में पानी घुसने से सामान खराब हो गया था, बावजूद इसके नगर पालिका ने न तो कोई स्थायी इंतजाम किए और न ही नालों की साफ-सफाई करवाई। नतीजा ये कि एक बार फिर वही स्थिति बन गई। देखिए बारिश के बाद की तस्वीरें...
अंबिकापुर गांधीनगर थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग टीम ने युवक को पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। युवक पिट्ठू बैग में पांच किलो गांजा लेकर बेचने के लिए पहुंचा था। पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को गांधीनगर नगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने किसान राइस मिल रोड में एक युवक को काले रंग के पिट्ठू बैग के साथ देखा तो उसे रोककर पूछताछ की। पुलिस को युवक ने अपना परिचय शनि विश्वकर्मा (18 वर्ष) निवासी चांदनी बिहारपुर जिला सूरजपुर बताया। पुलिस ने पिट्ठू बैग में रखे सामान के बारे में पूछा तो युवक भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, जब्त किया गांजा पुलिस टीम ने युवक को दौड़ाकर पकड़ा एंव पिट्ठू बैग की जांच की तो उसमें गांजा भरा हुआ मिला। पुलिस टीम ने पिट्ठू बैग से पांच किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत सवा लाख रुपए बताई गई है। युवक के खिलाफ धारा 20(बी) NDPS एक्ट की कार्रवाई की है। गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पुलिस को युवक ने बताया कि वह गांजा खपाने यहां पहुंचा था। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। युवक ने बाहर से गांजा लाना बताया है। मादक पदार्थों के तस्करों पर कसा शिकंजा सरगुजा में एसपी और आईजी बदले जाने के बाद पुलिस ने गांजा बेचने वाले एवं तस्करों पर कड़ाई शुरू कर दी है। गांजे की खेप पकड़ने की अंबिकापुर नगर में पिछले एक माह में यह चौथी कार्रवाई है। पुलिस ने गांजा एवं मादक पदार्थ बेचने वाले मनोज सोनी के दरिमा स्थित घर पर भी बुलडोजर कार्रवाई की है।
फतेहाबाद के गांव अयालकी निवासी लोन कंपनी के कर्मचारी और उसकी पत्नी की पंजाब के पटियाला जिले में दर्दनाक मौत हो गई। लोन कंपनी के कर्मचारी की बाइक को पंजाब रोडवेज की बस के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। जिस समय यह घटना हुई, उस समय कर्मचारी अपनी ससुराल से वापस लौट रहा था। पत्नी, भाभी व बेटी के साथ गांव लौट रहा था गांव अयालकी के सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि गांव निवासी प्रीतम सिंह फतेहाबाद में ही लोन कंपनी में कार्यरत था। वह गुरुवार शाम को पंजाब के पटियाला जिले के पातड़ा क्षेत्र के गांव गुजरां में अपनी ससुराल गया था। शुक्रवार सुबह प्रीतम अपनी पत्नी अमनप्रीत कौर, भाभी नेहा और खुद की छह महीने की बेटी के साथ ससुराल से वापस अपने गांव अयालकी बाइक पर आ रहा था। इसी दौरान पातड़ा के मिनी बाईपास पंजाब रोडवेज की बस के ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चारों बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। इस टक्कर में प्रीतम और उसकी पत्नी अमनप्रीत कौर की मौत हो गई जबकि उसकी भाभी नेहा और छह महीने की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर गांव से परिजन पातड़ा पहुंचे। इसके बाद पोस्टमॉर्टम करवा कर डेडबॉडी गांव लाई गई। शाम को गांव में प्रीतम व उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया। तीन भाईयों में मझला था प्रीतम सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रीतम के पिता गुलाब राम का निधन हो चुका है। वे तीन भाई थे। इनमें बड़ा भाई बलविंदर सिंह है जबकि प्रीतम मझला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद सरपंच व परिवार के सदस्य पातड़ा गए।
बिलासपुर में राज्यपाल और कुलाधिपति रमेन डेका ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डीपी विप्र महाविद्यालय के आशीर्वाद पैनल के छात्रों ने कॉलेज को स्वायत्त घोषित करने की मांग की। छात्र प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने विप्र महाविद्यालय को स्वायत्त घोषित करने के संबंध में हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी भी दी। राज्यपाल ने हाईकोर्ट के आदेश की प्रति मंगवाई और कलेक्टर संजय अग्रवाल को निर्देश दिए। छात्रसंघ के प्रतिनिधियों में मनीष मिश्रा, समर्थ मिरानी, राहुल समुद्र सहित कई छात्र शामिल थे। आशीर्वाद पैनल के छात्रों ने पहले कुलपति को भी ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने तीन दिन में मांग पूरी न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। कुलपति ने 8 मई को हाईकोर्ट से जारी आदेश के विरुद्ध अपील की थी। हाईकोर्ट ने 30 जून को इस अपील को खारिज कर दिया। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम के अनुरूप विश्वविद्यालय को शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में आगे बढ़ना चाहिए। ताकि छग के प्रोफेसर कुलपति बन सकें उन्होंने कहा कि सहायक प्राध्यापकों को समय पर प्रमोशन देने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रोफेसर के पद पर दस साल का अनुभव होने के बाद छत्तीसगढ़ के प्रोफेसरों को कुलपति बनने का अवसर मिल सके। प्राध्यापक और छात्रों के बीच तालमेल पर बल राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में प्राध्यापक और छात्रों के बीच बेहतर तालमेल पर बल देते हुए कहा कि शैक्षणिक वातावरण पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया और विभागों की कार्यप्रणाली और स्टाफ से संबंधित जानकारी ली। कुलपति को छात्रों की समस्याएं हल करने कहा डेका विद्यार्थियों से भी मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर कुलपति को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक विभाग और विभागाध्यक्षों की बैठक भी ली। साथ ही अध्ययन प्रभाग में पाठ्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए नए कोर्स प्रारंभ करने और छात्र संख्या में बढ़ोतरी के प्रयास करने कहा। शिक्षकों के रिक्त पद भरने निर्देश राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने और प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त किए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के संरचना के अनुरूप अध्ययन, अध्यापन की सुविधा सुनिश्चित की जाए और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रोफेसर अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी, राज्यपाल की अवर सचिव अर्चना पांडेय, संभागायुक्त सुनील जैन, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ शुक्रवार की शाम राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम पहुंचे। श्रॉफ ने करीब एक घंटे से अधिक समय यहां बिताया। शाम 5 बजे पहुंचे श्रॉफ का पंडित अवधेशा आचार्य और अन्य पुजारियों ने पारंपरिक स्वागत किया। पुजारियों ने उन्हें मंदिर परिसर का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व समझाया। अभिनेता ने सूर्य मंदिर में की पूजाअभिनेता ने सूर्य मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। साथ ही तीर्थराज लोहार्गल के भीमकुंड जल प्रपात के दर्शन भी किए। उन्होंने जल प्रपात के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की। जैकी श्रॉफ ने कहा कि लोहार्गल धाम जैसी जगहों पर आने से आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा, यहां आकर लगता है कि इंसान सिर्फ शरीर नहीं, आत्मा भी है। यहां का झरना और सूर्य मंदिर विशेष अनुभव कराते हैं। इस दौरान कई श्रद्धालु और स्थानीय लोग भी मंदिर पहुंचे। लोगों ने अभिनेता के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। बता दें कि जैकी श्रॉफ 5 जुलाई से नवलगढ़ में हैं। बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडेय समेत कई बॉलीवुड सितारे नवलगढ़ आए हुए हैं। ये खबर भी पढ़िए... नवलगढ़ में कार्तिक आर्यन-अनन्या की फिल्म की शूटिंग शुरू:दोनों ने बारिश और पुल अप्स के वीडियो शेयर किए, नवलगढ़ की हवेलियों को बताया जादुई नवलगढ़ की ऐतिहासिक सर्राफ हवेली में धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा... मैं तेरा, तू मेरी' में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। भलूही गांव के रहने वाले रामकिशन उर्फ राम विष्णु (55 वर्ष) की बांध में डूबने से मौत हो गई। घटना शाम करीब 5 बजे की है। रामकिशन मछली पकड़ने के लिए गांव के बांध में गए थे। मछली पकड़ते समय उनका पैर जाल में फंस गया। इस दौरान वे पानी में डूबने लगे। आसपास खेल रहे बच्चों ने यह देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने रामकिशन को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। रामकिशन अपने पीछे परिवार में पिता जगसाय सहित अन्य सदस्यों को छोड़ गए हैं।
राजधानी लखनऊ में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics) की टीम ने शुक्रवार को सरैया क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 43 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जांच के दौरान कार से यह मादक पदार्थ बरामद होने पर मौके पर ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। चेकिंग के दौरान मिली सफलता नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध कार में मादक पदार्थ की बड़ी खेप लखनऊ होते हुए पास के जिलों में पहुंचाई जा रही है। सूचना के आधार पर सरैया में नाका चेकिंग लगाई गई। कार की तलाशी लेने पर गुप्त रूप से छिपाकर रखा गया 43 K.G. गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की संभावना है। नारकोटिक्स विभाग के अनुसार, इस तस्करी के पीछे अंतरराज्यीय गिरोह होने की आशंका है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। मामले में जल्द और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। लखनऊ क्षेत्र में इस साल की यह सबसे बड़ी गांजा जब्ती में गिनी जा रही है, जो मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान की एक अहम सफलता मानी जा रही है।
रोहतक के निलंबित सरपंच को आयुक्त ने बहाल कर दिया है। सरपंच ने रोहतक आयुक्त के समक्ष दायर की गई याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया गया है। घटना महम क्षेत्र स्थित गांव भैणी चंद्रपाल की है। आयुक्त ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि सरपंच शिवराज जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं। विवादित बिजली कनेक्शन उनके नाम पर नहीं है। शिवराज ने अपनी अपील में बताया था कि जिस बकाया बिजली बिल के कारण उन्हें निलंबित किया गया, वह उनके पिता के नाम है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे दस भाई हैं और उनका इस बिजली बिल से कोई संबंध नहीं है। आयुक्त ने सरपंच को प्रशासनिक कार्यों में सहयोग करने का निर्देश दिया है। इसमें गांव में बिजली मीटर बाहर लगवाने, बकाया बिजली बिलों की वसूली और बिजली चोरी रोकने में बिजली निगम का सहयोग करना शामिल है।
रायपुर के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में शारीरिक संबंध के लिए मना करने पर पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला ग्राम छतौद का है। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय प्रदुम निर्मलकर के रूप में हुई है। मृतका सुरूज निर्मलकर 7 माह की गर्भवती थी। दोनों की शादी एक साल पहले हुई थी। वे संयुक्त परिवार में रह रहे थे। घटना 10 जुलाई की है। सुबह 8:30 बजे आरोपी ने अपनी पत्नी के भाई रोहा राम रजक को फोन कर बताया कि उसकी बहन की हालत गंभीर है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो सुरूज कमरे में मृत पड़ी मिली। शक होने पर पूछताछ में पति ने जुर्म कबूला थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ में पति पर शक जताया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी का खून से सना टी-शर्ट भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी ने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान मृतका के पति ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद वह पत्नी के साथ कमरे में सो गया था। सुबह जब वह उठा और पत्नी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया, तो उसने घर के बाकी लोगों को जानकारी दी। इसके बाद गांव के डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई ने लगाया जीजा पर लगाया आरोप मृतका के भाई रोहा राम ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से उसका बहनोई (दामाद) दो-तीन बार उसकी बहन सुरूज के साथ मारपीट कर चुका था। हालांकि, सामाजिक स्तर पर समझौता कराने के बाद वह उसे फिर से अपने साथ ले गया था। लेकिन इसके बाद भी बहन अक्सर फोन पर झगड़े और विवाद की शिकायत करती रहती थी। इसी वजह से भाई ने बहन की मौत पर संदेह जताया है। चूंकि मृतका नवविवाहिता थी, इसलिए पंचनामा कार्रवाई कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराई गई। घटनास्थल, शव का निरीक्षण, परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत दम घुटने से हुई है। इससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
कल्ली साप्ताहिक बाजार में लगा जाम:पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर यातायात किया सामान्य, एंबुलेंस भी फंसी
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित कल्ली पश्चिमी बाजार में शुक्रवार देर शाम यातायात बाधित हो गया। पीजीआई से मोहनलालगंज जाने वाली लाइन में वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कल्ली पश्चिम बाजार में प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इन दिनों यातायात की समस्या बनी रहती है। जाम में कई एंबुलेंस भी फंस गईं। सूचना मिलते ही पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह, कल्ली चौकी प्रभारी डीके सिंह और एसआई रजीत मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब 20 मिनट में यातायात को सामान्य कर दिया।
सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील में मनरेगा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्राम पंचायत दरियापुर में प्रधान प्रतिनिधि ने खुद को मजदूर के रूप में दर्शाते हुए फर्जी फोटो खिंचवाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से पंचायत में कोई काम नहीं चल रहा है। इसके बावजूद मजदूरों की नियमित हाजिरी लगाई जा रही है। आमतौर पर ग्राम रोजगार सेवक द्वारा उपस्थिति पंजिका में ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की जाती है। प्रधान प्रतिनिधि की मजदूरों के साथ खिंची फोटो ग्राम पंचायत में चर्चा का विषय बन गई है। फोटो का बैकग्राउंड भी संदेह उत्पन्न करता है। यह मामला भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है और संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े करता है। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है, लेकिन मनरेगा योजना में इस तरह के फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं।
नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में दो अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडलोई ने चार दिन पहले सीएम के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद सचिवालय के अफसरों की बैठक भी ली है। मंडलोई ने पूर्व अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री डॉ राजेश राजौरा की टीम में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं और इसलिए अभी सचिवालय में कुछ और अफसरों के काम काज में बदलाव हो सकता है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश में योजना, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में पदस्थ उपसचिव विकास मिश्रा को मुख्यमंत्री का उपसचिव बनाया गया है। इसी तरह आलोक कुमार सिंह प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भोपाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अभी सीएम के सचिव की जिम्मेदारी सिबि चक्रवर्ती एम तथा टी इलैया राजा के पास है। चक्रवर्ती को भरत यादव को हटाने के बाद सीएम सचिव बनाया गया था जबकि अपर सचिव मुख्यमंत्री रहे इलैया राजा टी प्रमोट होकर सचिव बने हैं। गौरतलब है कि डॉ राजेश राजौरा को करीब एक साल तक मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव रहने के बाद 6 जुलाई को जारी आदेश में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग पदस्थ किया गया है।
संभल में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। शुक्रवार शाम 6 बजे शंकर इंटर कॉलेज चौराहे से फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें तीन थानों की पुलिस और आरआरएफ-पीएसी की टीमें शामिल रहीं। एएसपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकले फ्लैग मार्च का समापन रात 8:30 बजे सत्यव्रत पुलिस चौकी पर हुआ। मार्च में सीओ संभल आईपीएस आलोक भाटी, सीओ असमोली कुलदीप सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह और नखासा इंस्पेक्टर रजनीश कुमार मौजूद रहे। पुलिस ने ड्रोन कैमरे से छतों का निरीक्षण किया। यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं कोई ऐसी वस्तु न हो, जिससे कांवड़ियों को परेशानी हो सकती है। कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे के उपयोग को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई हैं। केवल भगवान शिव और कांवड़ से संबंधित भजन ही बजाए जा सकेंगे। डीजे की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका कैरियर बाहर नहीं निकलना चाहिए, जिससे मार्ग में अवरोध न हो। डीजे संचालकों की मीटिंग बुलाकर उन्हें यह निर्देश दिए गए हैं।
मुजफ्फरनगर में एक अनोखे कांवड़िए ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भोला रुतबा गुज्जर नाम का यह कांवड़िया अपने दांतों से बग्गी खींचकर हरिद्वार से मुजफ्फरनगर तक की यात्रा कर रहा है। 29 जून को हरिद्वार से चले रुतबा ने बग्गी में 101 लीटर गंगाजल भरा है। उन्होंने 70 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मुजफ्फरनगर के शिव चौक तक का सफर पूरा कर लिया है। रुतबा का यह अनोखा तरीका एक खास मन्नत से जुड़ा है। उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाएं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में जगह-जगह गायों की दुर्दशा हो रही है। उनका मानना है कि राष्ट्र माता का दर्जा मिलने से गायों की बेहतर सुरक्षा हो सकेगी। श्रावण मास की शुरुआत के साथ हरिद्वार से हजारों कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर निकल चुके हैं। इन सभी में रुतबा की यह अनूठी कांवड़ यात्रा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
गोंडा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुनियाबाग कंपोजिट शराब की अंग्रेजी और बियर की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने बड़ी इत्मीनान से दुकान का शटर तोड़कर सेंध लगाई और अंदर घुसकर 1 लाख 10 हजार रुपये नकद चोरी की है और चोरी करके जाते समय 24 बीयर व 7 शराब की बोतलें चुरा लेकर गए है। इस पूरी चोरी की घटना कंपोजिट अंग्रेजी और बियर शराब की दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से चोर चोरी कर रहे हैं और जाते समय बीयर और शराब की बोतल भी चोरी करके ले जा रहे हैं। वायरल सीसीटीवी फुटेज में एक शातिर चोर कच्छा पहने और अपने मुंह पर गमछा लपेटे दुकान के अंदर घूम-घूम कर चोरी करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। चोर ने बिना किसी हड़बड़ाहट के बड़े आराम से पूरी वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में उसकी शातिराना हरकतें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर काफी अनुभवी था। घटना को बीते 48 घंटे से अधिक का समय हो चुका है लेकिन पुलिस अभी तक चोर को पकड़ने में नाकाम रही है। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। क्षेत्र में इस तरह की वारदातें बढ़ने से लोगों में भय का माहौल है और वे पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यह पूरी चोरी की घटना बीते 8 जुलाई देर रात्रि की बताई जा रही है देहात कोतवाली पुलिस अब पूरी मामूली की जांच में जुटी हुई है।
सीतापुर में छात्रा से दुष्कर्म:स्कूल से लौट रही बच्ची को कूड़ाघर में ले गया, आरोपी फरार
सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कक्षा 6 की छात्रा शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही थी। तेज बारिश के दौरान कुंवरापुर गांव के पास 35 वर्षीय भीम यादव ने उसकी साइकिल रोक ली। आरोपी छात्रा को जबरन 50 मीटर दूर स्थित कूड़ाघर में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के चीखने-चिल्लाने पर उसने थप्पड़ मारे और मौके से फरार हो गया। बारिश में भीगती हुई बच्ची किसी तरह घर पहुंची और मां को आपबीती बताई। परिजन जब पुलिस शिकायत के लिए जा रहे थे, तब आरोपी के परिजनों ने रास्ता रोक लिया। उन्होंने सुलह का दबाव बनाया और धमकी दी। एक घंटे की देरी के बाद पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। सीओ महोली दीपक सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़िता का स्कूल उसके घर से 4 किलोमीटर दूर है। वारदात के वक्त तेज बारिश होने के चलते सड़क खाली थी। जिस जगह पर वारदात हुई वहां से करीब 3 किलोमीटर दूर पुलिस एक मंदिर में मौजूद थी और पूजा-पाठ कर रही थी। वारदात के तीन 3 घंटे बाद तक पुलिस को इस दुस्साहसिक मामले की भनक तक नहीं लगी।
कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के पड़रही गांव के पास एक तालाब में बुधवार रात 20 वर्षीय युवती की लाश मिली। मृतका की पहचान धनहा निवासी रमाशंकर कुशवाहा की बेटी मिंता के रूप में हुई है। पारिवारिक विवाद के बाद हुई घटना बुधवार रात करीब 11 बजे रमाशंकर और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी के बीच विवाद हुआ। इस दौरान मिंता ने अपनी मां का पक्ष लिया और पिता से बहस हो गई। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई। पिता ने बताया आत्महत्या, पुलिस को डर था कारण रमाशंकर के अनुसार, मिंता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के डर से परिवार ने शव को गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया। ग्रामीणों ने दी सूचना, पुलिस जांच में जुटी गुरुवार सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा और चौकीदार को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शुक्रवार को रिपोर्ट के लिए कार्रवाई जारी रही। पुलिस को मामला संदिग्ध, फॉरेंसिक जांच जारी जटहां बाजार थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
मऊगंज सिविल अस्पताल में बाल और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा ने पदभार संभाल लिया है। यह नियुक्ति पूर्व विशेषज्ञ डॉक्टर मंसूरी के तबादले के बाद से लंबित थी। डॉ. शर्मा की नियुक्ति से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें बच्चों के इलाज के लिए रीवा या अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे स्थानीय लोगों का समय और धन दोनों बचेगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि वे पूरी निष्ठा से क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काम करेंगे। वे जनसुनवाई के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। स्थानीय लोगों ने इस नियुक्ति का स्वागत किया है। उन्हें उम्मीद है कि इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। साथ ही बाल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। मऊगंज क्षेत्र के हजारों अभिभावकों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।
बिजनौर में पुलिस ने भाजपा युवा जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपने साथी छात्र की फोटो से फर्जी अकाउंट बनाकर धमकी दी थी। घटना 8 जुलाई की है। हिमांशु कश्यप की इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड एक वीडियो पर 'नवेद' नाम के फर्जी अकाउंट से धमकी भरा कमेंट किया गया। पुलिस ने अगले दिन मामला दर्ज कर लिया। नावेद ने कहा-किसी और ने किया पोस्ट जांच में पता चला कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल में हापुड़ निवासी नावेद पुत्र शमशाद की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। नावेद से पूछताछ में सामने आया कि उसकी जानकारी के बिना किसी और ने यह अकाउंट बनाया था। पुलिस ने मेटा से आईपी एड्रेस और यूजर डिटेल्स मांगी। इस जानकारी को गूगल और टेलीकॉम कंपनियों से क्रॉस वेरिफाई किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि अकाउंट बिजनौर के मोहल्ला जुलाहान निवासी फैज़याब पुत्र जफरयाब का था। शुक्रवार को फैज़याब को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। फैज़याब और नावेद मेरठ के एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। शहर कोतवाल उदयप्रताप के अनुसार, आरोपी से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं और उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सिरसा की गोशाला में 4 साल के बच्चे की मौत:चारा काटने की मशीन में फंसा, गर्दन-बाजू धड़ से अलग
सिरसा जिले के डबवाली के गांव रामपुरा बिश्नोईयां की श्री कृष्ण प्रणामी गोशाला में गुरुवार शाम को एक हादसा हुआ। यहां एक प्रवासी मजदूर का साढ़े चार वर्षीय बेटा चारा काटने की मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गोशाला में मजदूर चारा काटने का काम खत्म कर आराम करने चले गए थे। इस दौरान मशीन धीमी गति से घूम रही थी। वहां खेल रहे बच्चों में से अंकित नाम का बच्चा मशीन पर चढ़ गया। उसके बाल मशीन में फंस गए और वह पूरी तरह मशीन की चपेट में आ गया। हादसे में बच्चे की गर्दन और बाजू धड़ से अलग हो गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बिहार का परिवार रहा था गौशाला में गोशाला प्रधान राजेंद्र स्वामी ने बताया कि बिहार के दरभंगा से आए 4-5 मजदूर पिछले दो महीने से अपने परिवार के साथ यहां काम कर रहे हैं। गोरीवाला चौकी के प्रभारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डबवाली के नागरिक अस्पताल भिजवाया। मृतक बच्चे के पिता बेचन मुखिया के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने अवध-आसाम एक्सप्रेस से तीन बच्चों को बरामद किया है। कोच नंबर एस-2 में यात्रियों ने बच्चों को अकेले देखा। उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचित किया। बरामद किए गए बच्चों में दो सगे भाई हैं, जो बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 10 और 11 साल है। तीसरा बच्चा बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला है। उसकी उम्र भी लगभग 11 साल है। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे मुरादाबाद के एक मदरसे में पढ़ते हैं। वे ट्रेन से अपने घर जा रहे थे। जीआरपी ने ट्रेन में तलाशी ली। बच्चों के साथ कोई अन्य व्यक्ति नहीं मिला। जीआरपी थाना प्रभारी रेहान अली के अनुसार बच्चों के परिवार से अभी संपर्क नहीं हो पाया है। तीनों बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई चाइल्ड लाइन द्वारा की जाएगी।
मुजफ्फरनगर के दो साधारण परिवारों के बेटों ने NEET-UG 2025 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। किदवई नगर के रिक्शा चालक इजरार के बेटे मोहम्मद सुहैल ने चौथे प्रयास में नीट परीक्षा में 11214वीं रैंक प्राप्त की है। सुहैल के पिता ने दिन-रात मेहनत कर बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाया। सरवट की मदीना कॉलोनी के मोहम्मद उज्जैर ने पहले ही प्रयास में NEET परीक्षा उत्तीर्ण की है। उज्जैर सोफिया स्कूल के छात्र रहे हैं। उनके पिता शहजाद और परिवार को क्षेत्रवासियों से बधाइयां मिल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को दोनों छात्रों के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया। मंत्री ने ईदगाह रोड स्थित सुहैल के आवास और मदीना चौक, सरवट स्थित उज्जैर के घर जाकर मिठाई खिलाई और पुष्प माला पहनाई। दोनों छात्रों की यह सफलता सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। सुहैल की माता शबाना प्रवीन ने हर मुश्किल घड़ी में बेटे का मनोबल बनाए रखा। आज पूरा क्षेत्र इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है।
सांसद इमरान मसूद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। CBI की विशेष अदालत ने यह वारंट जारी किया है। जहां पीएनबी से 2007 में की 40 लाख की हेराफेरी का मामला था। जिसमें जांच में आरोप सही पाए गए। साल 2007 में पीएनबी में 40.12 लाख रुपये की हेराफेरी हुई थी। उस समय ईओ नगर पालिका सहारनपुर की तरफ से यह केस दर्ज कराया था। इस पूरे मामले में सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद में सुनवाई चल रही थी। सांसद इमरान मसूद की डिस्चार्ज एप्लीकेशन भी खारिज हो चुकी है। अब 18 जुलाई को अगली तारीख लगी है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद मिश्रा ने यह आदेश दिए हैं।
धार जिले की सरदारपुर तहसील कार्यालय में शुक्रवार शाम एक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। तहसीलदार मुकेश बामनिया सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान पटवारी और ग्राम काछला के निवासी नंदराम के बीच कहासुनी हो गई। हंगामा इतना बढ़ा कि पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व सरपंच को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। काछला गांव निवासी नंदिया उर्फ नंदराम पिता बालू डामोर ने 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के निराकरण के लिए तहसीलदार मुकेश बामनिया ने उन्हें सरपंच संघ अध्यक्ष के माध्यम से बुलवाया था। शुक्रवार शाम जब तहसीलदार के समक्ष सुनवाई हो रही थी, तभी शिकायतकर्ता नंदराम और हल्का नंबर 41 आम्लाखुर्द के पटवारी परेश गोहिल में विवाद हो गया। पटवारी का आरोप- गाली और धमकी दी पटवारी परेश गोहिल ने बताया कि वे तहसीलदार के निर्देश पर प्रतिवेदन लेकर आए थे। वहीं शिकायतकर्ता ने तहसील कार्यालय में गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा और धमकी देने का आरोप लगाते हुए सरदारपुर थाने में आवेदन दिया। दूसरे पक्ष का दावा- पटवारी ने पैसे मांगे थेसरपंच संघ अध्यक्ष मयाराम मेड़ा ने बताया कि तहसीलदार के कहने पर वे नंदराम को लेकर आए थे। नंदराम का आरोप था कि उसके पिता का नाम गलत दर्ज किया गया है और सही कराने के बदले पटवारी ने एक लाख रुपए की मांग की थी। इसी बात पर विवाद हुआ। पुलिस ने शिकायतकर्ता को किया गिरफ्तारहंगामे के बाद पटवारी एकजुट होकर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी। एएसआई भारत सिंह ने बताया कि पटवारी गणों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। नंदराम को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर तहसील कार्यालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेजा गया।
प्रयागराज के एक प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील के खाने में कीड़े मिलने पर प्रधानाध्यापिका राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। दअरसल, शुक्रवार को दोपहर BEO (खंड शिक्षा अधिकारी) सोरांव प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुआरी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां वह किचेन में पहुंचे तो वहां मिड डे मील के खाने में कीड़ा मिला। आटा, चावल, दाल के बोरे में कीड़े मिले। इसके साथ ही किचेन में गंदगी मिली। इस लापरवाही को देखते BEO की रिपोर्ट पर BSA (बेसिक शिक्षा अधिकारी) देवब्रत सिंह ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राजेश पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस अनुशासनिक प्रकरण की जांच के लिए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। तब तक निलंबित प्रधानाध्यापिका राजेश पांडेय को कंपोजिट विद्यालय, बलरामपुर को संबद्ध किया गया है। जांच में मिली ये खामियां, फिर हुआ एक्शन
सड़क पर डंडों से पीटा, फायर किया:रतलाम में सुअर पकड़कर ले जाने वालों ने किया हमला; लोग जा रहे थे पीछे
रतलाम के महू रोड पर सुअर पकड़ने के विवाद को लेकर 8 से 10 लोगों ने एक युवक को बेरहमी से लाठियों से पीटा। लाठी-डंडों से मारने का वीडियो शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर सामने आया। घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। मारने वाले नागदा व उज्जैन के लोग बताए जा रहे है। घटना स्टेशन रोड थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी से आगे हुई मेन रोड पर हुई है। कुछ लोग लोडिंग वाहन में सुअर पकड़कर लेकर जा रहे थे। लोडिंग वाहन के पीछे एक काली स्कॉर्पियों थी। बाइक पर सवार होकर तीन लोग स्कॉर्पियों का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियों को बाइक सवारों ने रोका। कार से तीन चार लोग नीचे उतरे। कुछ बात हुई और बाइक चालक को लाठियों से पिटना शुरू कर दिया। बाइक पर सवार दो अन्य वहां से भाग गए। मारपीट करने वाले वहां से फरार हो गए। घटना रोड पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके अलावा किसी राहगीर ने भी इसका वीडियो बना लिया। जो कि वायरल हो गया। मारपीट की घटना शाम करीब 5.17 बजे की है। जिला अस्पताल में किया भर्तीलाठी के हमले से घायल अमन बौरासी (24) पिता राजकुमार बौरासी निवासी जावरा रोड़ को परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी व पुलिस बल पहुंचा। अमन बौरासी ने बताया उसके सुअर है जो मंडी के आसपास घूमते रहते है। उज्जैन व नागदा के लोग पकड़कर ले जाने की जानकारी मिली थी। शुक्रवार शाम को वह लोग सुअर पकड़कर ले जा रहे थे। जानकारी मिलने पर साथियों के साथ उनका पीछा गया। उन लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। जबकि सुअर हमारे है। मारपीट करने वाले उज्जैन व नागदा के लोग थे। मारपीट और फायर भी किया अमन के साथ गए साथी विशाल ने बताया वह, अपने ममेरे भाई अमन व तीन अन्य लोगों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर मंडी के पास सुअरों को देखने जा रहे थे। रास्ते मे पुलिस पेट्रोल पंप के पास लोडिंग पिकअप व स्कॉर्पियो वाहन में आए 10 से 12 लोगों ने रोककर मारपीट की। बीच बचाव करने गए तो दो फायर किए। डर के कारण हम पीछे हट गए। सूअर पकड़ने का विवादनगर निगम द्वारा सूअर पकड़ने के लिए टैंडर निकाले गए थे। उनमें उज्जैन, नागदा व रतलाम के लोगों ने टैंडर भरे थे। उज्जैन वालों को इसका ठेका मिल गया। वह लोग रतलाम से सूअर पकड़कर ले जाते है। यह पूरा विवाद उसी से देखा जा रहा है। स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि सूअर पकड़ने को लेकर मारपीट हुई है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। किसी प्रकार से कोई फायर नहीं हुआ है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है। मारपीट करने वालों की तलाश जारी है।
भिंड शहर में हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब साढ़े बजे छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। रंगदारी को लेकर छात्रों के बीच शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते फायरिंग का रूप ले लिया। इसके बाद कट्टों से गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। कट्टे से होने वाली फायरिंग देखकर लोग घरों और दुकानों में छिपने लगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। जानकारी के मुताबिक, लल्ला गुरु समाधि स्थल के पास पहले से रंजिश पाले दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए। गाली-गलौज के बाद एक पक्ष ने कट्टा निकाल फायर कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलीं। वारदात के बाद बदमाश एक बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गौरी तालाब और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाका शहर का बड़ा कोचिंग ज़ोन है। यहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं। इसी भीड़ का फायदा उठाकर छात्र गुटों में गैंगबाज़ी और रंगदारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते कुछ महीनों में यहां आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस पूरे मामले कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर का कहना है कि हवाई फायरिंग की घटना दो गुटों में होने की खबर आई थी। पुलिस मौके पर पहुंची िस्थति सामान्य मिली। पुलिस पूरे मामले की पडताल में जुटी है।
राजस्थान में सावन के पहले दिन शुक्रवार (11 जुलाई) को अजमेर, नागौर, कोटपूतली, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, भीलवाड़ा और राजसमंद समेत कई जिलों में बारिश हुई। बीकानेर में सड़कों पर पानी बह निकला। सीकर के खंडेला में सड़क पर पानी नदी की तरह बहने लगा, श्रीमाधोपुर में दुकानों में पानी घुस गया। कोटपूतली के नारहेड़ा में घुटनों तक पानी घर गया। लोग बच्चों को पीठ और कंधों पर बैठाकर स्कूल छोड़ने गए। सवाई माधोपुर में अमरेश्वर महादेव का झरना पूरी रफ्तार से बह निकला। बीकानेर में शहर के बीच सूरसागर झील में झरने की तरह पानी बहकर आया। ट्रेन की पटरियां भी पानी में डूब गई। शेखावाटी इलाके के तीन जिलों चूरू, सीकर और झुंझुनूं में बादल मेहरबान हुए। सीकर के नीमकाथाना में बारिश के बीच गणेश्वर के अरावली पर्वत मालाओं पर बादल उतर आए। चूरू जिले के सरदारशहर और रतनगढ़ में बारिश के बाद गांवों की तरफ जाने वाले रास्तों पर पानी भर गया। झुंझुनूं में भी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। PHOTOS में देखें सावन के पहले दिन की बारिश... मौसम की यह खबर भी पढ़ें कोटपूतली में बच्चों को पीठ पर बैठाकर स्कूल पहुंचाया:पिकअप में गुजारी रात; सीकर-झुंझुनूं में दुकानों में घुसा पानी सीकर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, कोटपूतली, नागौर समेत कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। सीकर के श्रीमाधोपुर में शहर के पुराने बस स्टैंड के पास दुकानों में पानी घुस गया। झुंझुनूं के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानों में भी पानी भर गया। (पढ़ें पूरी खबर)
कूनो नेशनल पार्क से चीतों की नई तस्वीर सामने आई है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को दो वीडियो एक्स पर शेयर किए। इन वीडियो में चीतों की स्वाभाविक जीवनशैली दिखाई गई है। पहले वीडियो में चीते अग्नि और वायु शिकार के बाद आराम करते दिखे। दोनों चीते घने जंगल में विश्राम कर रहे हैं। यह दृश्य कूनो के वातावरण में चीतों के सहज अनुकूलन को दर्शाता है। वीडियो में दो नर शावक नजर दूसरे वीडियो में मादा चीता आशा के 18 महीने के दो नर शावक नजर आए। दोनों शावक एक साथ समय बिताते और शिकार के बाद आराम करते दिखे। यह वीडियो कूनो में चीता परियोजना की सफलता को प्रदर्शित करता है। वन मंत्री ने वीडियो शेयर किए वन मंत्री के शेयर किए गए वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कूनो में चीतों का यह स्वाभाविक व्यवहार संरक्षण प्रयासों की सफलता का प्रमाण है। कूनो अब एक समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण बन रहा है।
विदिशा के ग्यारसपुर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। शुक्रवार को जनपद उपाध्यक्ष प्रीति शंकर दयाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इसमें चोरी, सट्टा, शराब बिक्री और सड़क की बदहाली से जुड़ी कई समस्याएं उठाई गईं। ज्ञापन में बताया गया कि ग्यारसपुर में 10 महीने पहले मंदिरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। लेकिन अब तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई ठोस कार्रवाई। इससे लोगों में असंतोष है। स्कूल के पास चल रहा सट्टा, छात्राएं डरींसंदीपनी स्कूल के पास सट्टे का खुला कारोबार चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके कारण छात्र-छात्राएं प्रभावित हो रहे हैं। कई छात्राओं ने डर के कारण स्कूल जाना तक छोड़ दिया है। ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र की शराब दुकानें निर्धारित रेट से अधिक पर शराब बेच रही हैं। दुकानों पर भीड़ और अव्यवस्था बनी रहती है, जिससे महिलाएं और ग्रामीण परेशान हैं। गड्ढों से भरी सड़क, रोज हो रहे हादसेग्यारसपुर-नेशनल हाईवे की हालत भी गंभीर है। सड़क पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इनकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अभी तक कोई मरम्मत नहीं हुई। कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनीजनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर तय समय में इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। एसडीएम मनोज कुमार उपाध्याय ने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने का भरोसा दिलाया है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में बोलेरो और एंबुलेंस लोगों टक्कर हो गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो डिवायडर से टकरा गई। जिससे बोलेरो में सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को जेपीएल गेट नंबर 1 से एंबुलेंस बाहर निकलकर तमनार की ओर जाने निकली। तभी हुंकराडीपा से तमनार की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो का एंबुलेंस के साथ टक्कर हो गया। इसके बाद बोलेरो अंनियंत्रित होकर डिवायडर से टकरा गई। इससे बोलेरो में सवार मस्तुरी रिस्दा का रहने वाला शिव सिंह की मौत हो गई। वहीं अजय कुर्रे व एक अन्य युवक घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। पुलिस आगे की जांच में जूटीऐसे में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां तमनार में प्राथमिक ईलाज के बाद घायलों को रायगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस शव का पंचनामा कर मामले को विवेचना में लिया है।
वाराणसी के कोतवाली परिसर में शुक्रवार की शाम दुधमुहे बच्चे को लेकर आई महिला ने जहर खा लिया। युवक से प्रेम संबंध की शिकायत में पुलिस ने उसे समझौते के लिए महिला थाने में बुलाया था। बातचीत के दौरान पुलिस और शिकायतकर्ता के दबाव में पूजा घबरा गई। अपने वर्षों पुराने रिश्ते की दुहाई देती रही लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और कार्रवाई की चेतावनी दी। इससे चंद मिनट में ही पूजा यादव अवसाद में चली गई और जहर खा लिया। डीसीपी आफिस के सामने अचेत देखकर पुलिसकर्मी दौड़े तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पूजा यादव को आनन फानन में महिला थाना और कोतवाली पुलिस भी कबीरचौरा अस्पताल लेकर पहुंची। चिकित्सकों ने उपचार का प्रयास किया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। मृत घोषित किए जाने के बाद शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया। पुलिस ने रोशन यादव को भी हिरासत में लिया और अस्पताल से लेकर थाने आई। वही सूचना पर ADCP महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव और ACP कोतवाली प्रज्ञा पाठक भी मौके पर पहुंची। मृतका पूजा का भाई भी थाने पहुंच गया। इसके साथ उसके परिजन और रिश्तेदार भी जुट गए। गोहरांव चौबेपुर निवासी गोलू यादव के अनुसार उसकी बहन पूजा यादव की शादी 2020 में भगवानपुर में हुई थी, उसका पति नासिक में संतरे और फलों का कारोबार करता है। शादी के बाद उसका गांव के ही युवक रोशन यादव से प्रेम संबंध हो गया। बनारस की निवासी युवती भी रोशन के संपर्क में थी। पियरी की युवती को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उसने आपत्ति जताई। कई बार फोन और मौखिक विवाद भी हुआ, जिसके बाद उसने महिला थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने पूजा यादव को बुलाया और मामले में समझौते की बात कही। आरोप है कि पुलिस ने समझौता नहीं करने पर केस दर्ज कर जेल भेजने की बात कही। महिला थाने से निकली तो उसे पूरा मामला एकतरफा लगा। बदनामी और विवाद से वह अवसादग्रस्त हो गई और कोतवाली थाना परिसर में जहर खा लिया। महिला के जहर खाकर गिरते ही हड़कंप मचा गया। आनन फानन पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई लेकिन तब तक देर हो गई थी। उसकी मौत के बाद पुलिस मामले को नया मोड़ देने की कोशिश कर रही है। उसकी मौत के बाद रोशन यादव ने परिजनों और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। महिला के दो बेटे हैं और एक बड़ा बेटा चार साल का और दूसरा डेढ साल का मासूम है। ADCP महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव और ACP कोतवाली प्रज्ञा पाठक सीसीटीवी फुटेज जांच रही हैं। अभी तक पुलिस को किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।
बाराबंकी में सांप के काटने से किसान की मौत:अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
बाराबंकी के घुंघटेर थाना क्षेत्र में सर्प दंश से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान बजगहनी निवासी 50 वर्षीय रामकुमार के रूप में हुई है। घटना गुरुवार देर रात की है जब रामकुमार खाना खाने के बाद मकान के बाहर मैदान में चारपाई पर सो रहे थे। वह रात में लघुशंका के लिए उठे। इसी दौरान एक विषैले सांप ने उनके पैर के अंगूठे में डस लिया। रामकुमार ने तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी। परिवार के लोग उन्हें निजी वाहन से सीतापुर जिले के महमूदाबाद सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घुंघटेर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रामकुमार खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते थे। उनकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
देवास जिला अस्पताल में गुरुवार को हुए निरीक्षण के बाद अनुपस्थित कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किए जाने पर शुक्रवार को कर्मचारी सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और विरोध जताया। कर्मचारियों ने बताया कि कुछ कर्मचारी नाइट ड्यूटी पर थे और कुछ अवकाश पर थे, इसके बावजूद उन्हें नोटिस थमा दिए गए। कर्मचारियों ने सिविल सर्जन से की चर्चाशुक्रवार दोपहर जिला अस्पताल के कई कर्मचारी सिविल सर्जन डॉ. आरपी परमार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि शोकॉज नोटिस देने से पहले संबंधित आरएमओ से चर्चा की जानी चाहिए थी। एक साथ इतने कर्मचारियों को नोटिस जारी करने से भ्रम और असंतोष की स्थिति बनी है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले थे कर्मचारीगुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. आरपी परमार ने ओपीडी सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अपने स्थान पर मौजूद नहीं मिले। इसके बाद 25 से 30 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस जारी किए गए। डॉ. आरपी परमार ने कहा कि कर्मचारी संगठन के लोग मेरे पास आए थे। निरीक्षण के दौरान कई लोग अनुपस्थित थे। दस्तक भी नहीं मिले थे, इसलिए उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
रायबरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा की फाल्स सीलिंग गिरी:दोपहर के समय हादसा, ग्राहक और कर्मचारी बाल-बाल बचे
रायबरेली के हाथी पार्क स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। बैंक की फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। घटना के समय बैंक में कारोबार चल रहा था। सौभाग्य से जिस हिस्से में छत गिरी, वहां कोई ग्राहक या कर्मचारी मौजूद नहीं था। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, छत गिरने से बैंक का फर्नीचर और कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गए। जांच में सामने आया कि बैंक एक पुरानी किराए की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है। बिल्डिंग की छत और दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। बैंक प्रबंधन ने इस स्थिति को छिपाने के लिए पूरे परिसर को प्लाई और पीवीसी से कवर कर रखा है। घटना की जानकारी मिलने पर मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन बैंक अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास किया। हाथी पार्क क्षेत्र में स्थित इस बैंक में आमतौर पर ग्राहकों की भीड़ रहती है।