डिजिटल समाचार स्रोत

पुलिस की कार्रवाई:11 हजार संदिग्ध अकाउंट जल्दी ही फ्रीज नहीं हुए तो इनमें जमा करोड़ों रुपए हो सकते हैं विड्राल

पुलिस ने सरकारी सिस्टम में सेंध लगाकर योजनाओं के करोड़ों रुपए ‘अपात्र’ लोगों के खातों में भेजने वाले गिरोह के 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर देश में पहली बार सरकारी योजनाओं की राशि में करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाली गैंग का राज खोलने के बाद आशंका जताई है कि 11 हजार संदिग्ध बैंक अकाउंट जल्दी ही फ्रीज नहीं हुए तो उनमें जमा करोड़ों रुपए विड्राल हो सकते हैं। पुलिस ने जिन 21 बैंकों में यह अकाउंट खुले हुए हैं, उनके मुख्यालय अधिकारियों को पत्र भेजकर इन अकाउंट का संचालन तत्काल प्रभाव से फ्रीज करने को कहा है। साथ ही बैंकों से इन 11 हजार बैंक अकाउंट का विश्लेषण व इनके माध्यम से किए गए अवैध वित्तीय लेन-देन की पूरी जांच के लिए 7 दिन के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित शाखा के 6 तकनीकी और वित्तीय जांच में दक्ष कर्मचारी उपलब्ध कराने को भी कहा है, ताकि वे पुलिस जांच में सहयोग कर सकें। एसपी अमित कुमार ने बैंकों से यह भी कहा कि बैंक शाखा को अवकाश के दिन भी संचालित करवाया जाए, जिससे जांच शीघ्र पूरी हो सके और आरोपियों के खिलाफ मजबूत सबूत जुटाए जा सकें। जांच में और भी संदिग्ध अकाउंट आएंगे सामने पुलिस बैंक अधिकारियों के सहयोग से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान इन आरोपियों के मोबाइल नंबर से लिंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है। ऐसे में अन्य बैंकों में या अभी तक जिन बैंकों में इन आरोपियों के संदिग्ध अकाउंट मिले हैं, उनमें और भी संदिग्ध अकाउंट मिलेंगे। भवानीमंडी के डीएसपी प्रेम कुमार, झालावाड़ डीएसपी हर्षराजसिंह खरेड़ा और साइबर डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम मामले की जड़ तक गहनता से जांच कर रही है। कोटा संभाग में 4596 बैंक खाते संदिग्ध, एक महीने में 752 की ही जांच हो पाई कोटा | पुलिस मुख्यालय ने हर रेंज को संदिग्ध बैंक खातों व मोबाइल सिम की डिटेल देते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। कोटा रेंज में भी 4596 बैंक खाते संदिग्ध बताए गए। पूरे सितंबर माह में चले अभियान में केवल 752 खातों की ही जांच हो सकी। वहीं, 379 में से एक महीने में 192 संदिग्ध मोबाइल सिम की जांच हुई और 187 की जांच बाकी है। शहर पुलिस को 2639 संदिग्ध बैंक खातों की जांच करनी थी, लेकिन केवल 269 खाते ही देखे जा सके। इस दौरान 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। 84 सिम में से 64 सिम चेक करते हुए एक एफआईआर दर्ज की गई। इसी प्रकार कोटा ग्रामीण पुलिस ने 226 बैंक खातों में से 170 चेक कर लिए हैं। प्रतिशत देखें तो यह सर्वाधिक है। लेकिन संदिग्ध सिम के मामले में 49 सिमों में से केवल 17 सिम चेक की गई हैं। यह आंकड़ा कम है। इसी प्रकार बूंदी में 898 में 176 खाते चेक किए और 2 एफआईआर भी दर्ज हुई हैं।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:43 am

राजस्थान के 9 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट:27 अक्टूबर से बदलेगा मौसम, रात में ठंडक बढ़ी, तापमान 13 डिग्री के करीब

राजस्थान में सर्दी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। सीकर के बाद कल दौसा में रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। करौली, जालोर, गंगानगर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, अजमेर समेत कई शहरों में कल न्यूनतम तापमान में 1 से 1.5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई। सीकर, दौसा में कल सबसे ज्यादा सर्दी रही। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राज्य में अगले सप्ताह बारिश का दौर शुरू होगा। 27 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा संभाग के 9 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के सभी शहरों का मौसम शुष्क रहा और दिन में आसमान साफ रहने से धूप रही। कल दिन का सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 36.5, बीकानेर में 35.5, जालोर में 35, जोधपुर में 35.2, टोंक में 34.5, चित्तौड़गढ़ में 34.6, फलोदी में 34.8, चूरू में 34.5, गंगानगर में 34.4, फतेहपुर में 34.2, सिरोही, हनुमानगढ़, नागौर, अलवर में 33.5-33.5, दौसा में 33.3, कोटा में 33, अजमेर में 32.8 और जयपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान गिरा, रात में बढ़ी सर्दीदिन में धूप रहने से भले ही सर्दी नहीं हो, लेकिन रात में तापमान गिरने से सर्दी बढ़ रही है। सीकर के बाद कल दौसा में तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। कल सीकर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, दौसा में 13.7, नागौर में 14.4, जालोर में 15.1, पिलानी में 15.5, अलवर, अजमेर में 15.4, टोंक में 15.7, भीलवाड़ा में 16, चूरू में 16.1, गंगानगर में 17.7, चित्तौड़गढ़ में 18.1, जोधपुर में 18.2, बारां में 18.6, उदयपुर में 19.3 और जयपुर 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआमौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- वर्तमान में अरब सागर में एक डिप्रेशन सिस्टम और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत में 26-27 अक्टूबर से सक्रिय होने की संभावना है। इन तीनों सिस्टम के असर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में 26 से 28 अक्टूबर के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा प्रभाव 27-28 अक्टूबर को रहेगा। इस दिन कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:42 am

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के पैसे की बर्बादी:धूल मुक्त करनी थी अलवर शहर की सड़कें, 22 करोड़ खर्च कर डाले, इसे हटा नहीं सके, और भी बिगड़े हालात

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनकैप) में शामिल अलवर शहर में सरकारी पैसे की बर्बादी हो रही है। शहर की सड़कों को धूल मुक्त करने के लिए जो राशि सरकार भेजती है, उस राशि पर मिट्टी जम रही है। वर्ष 2019 से शामिल अलवर में अभी तक इस योजना में 22 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा। धूल रोकने के लिए जिन सड़कों या इंटरलॉकिंग टाइलों को लगाया जाता है, उचित देखभाल न होने से उन पर मिट्टी जमने लगी है। अब वर्ष 2025-26 के लिए नए प्रस्ताव भी भेजे जा चुके हैं। इसमें अकेले नगर निगम के 20.21 करोड़ रुपए के प्रस्ताव हैं। इस योजना में उन शहरों को शामिल किया जाता है जहां वायु प्रदूषण का स्तर राष्ट्रीय मानकों से अधिक होता है। देशभर में 132 शहर इस योजना में शामिल हैं। इनमें राजस्थान के अलवर सहित 15 शहर हैं। इंटरलॉकिंग टाइल मिट्टी में गायब हो गई, दिनभर उड़ रही धूल रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो से एनईबी कट तक डामर सड़क व दोनों ओर 1.16 करोड़ रुपए की इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई गईं। अभी एक ओर की टाइलें लगे 2 माह भी नहीं बीते हैं कि वह वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल में दबकर दिखना ही बंद हो गई। अब दूसरी ओर का भी काम पूरा हो चुका है। वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर टी प्वाइंट से 200 फीट रोड तूलेड़ा बाइपास तक 2 किमी की 2.61 करोड़ रुपए डामर सड़क बनाई है। इसके अतिरिक्त 1.99 करोड़ रुपए की सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल व नाला बनना था, लेकिन नाला अधूरा छोड़ा हुआ है। इस सड़क पर बिना मुंह ढके दोपहिया वाहन चालकों का निकलना दूभर है। यही हाल एसपी आवास के समीप बनी इंटरलॉकिंग टाइल्स का है। प्रदेश में ये शहर भी हैं एनकैप में शामिल अलवर सहित जयपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, पाली, भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक, नागौर व झालावाड़ एनकैप में शामिल हैं। हालांकि साफ हवा को लेकर अलवर को इस साल एनकैप में शामिल 3 से 10 लाख की आबादी वाले 43 शहरों में से तीसरी रैंक मिली है। इसके चलते 25 लाख रुपए की राशि भी मिली। लेकिन इसके असली हालात सड़कों पर जमा धूल बता देती है। शहर की हवा साफ रखने के लिए काफी काम हो रहे हैं। रोड स्वीपिंग मशीनें व वाटर कैनन लगातार अपना काम कर रही हैं। हमारी टीमें भी इसमें लगी हैं। इसी कारण अलवर का AQI अभी नियंत्रण में है। – जितेंद्र सिंह नरूका, आयुक्त, नगर निगम

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:40 am

'सरकार लाखों के पैकेज-वालों को छोड़, मजदूरों के पीछे पड़ी':उम्मेदाराम बोले- टांका ग्रामीणों की लाइफ-लाइन, ऑफिस में बैठे लोगों को लगा यहां बड़ा घोटाला है

राजस्थान में मनरेगा के तहत किसानों के खेतों में पानी के टांके (वाटर स्टोरेज टैंक) बनाने पर रोक लगाने के फैसले का विरोध बढ़ता जा रहा है। विपक्ष का कहना है कि सरकार मनरेगा स्कीम को ही बंद करना चाहती हैं, इसलिए ऐसा किया जा रहा है। बाड़मेर- जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का कहना है- मनरेगा में मजदूरों की दिन में 3 बार फिंगर प्रिंट और फेस स्कैनिंग से हाजिरी की जाती है। जबकि लाखों का पैकेज लेने वालों के साथ ऐसा नहीं होता है। सरकार मजदूरों के पीछे पड़ी है। केंद्र सरकार का जल जीवन मिशन (जेजेएम) सबसे बड़ा घोटाला है। बाड़मेर की हकीकत है कि 95 प्रतिशत नलों में पानी नहीं पहुंचा है। कई जगह सिर्फ कागजों में नल लगाए गए हैं। जो पानी ग्रामीणों को मिलता था, वो मनरेगा में बने टांकों की वजह से मिलता है। अब टांकों का निर्माण भी सरकार ने बंद कर दिया। बेनीवाल ने पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा- पूर्व सांसद, सांसद खेल महोत्सव करवा रहे हैं। अगर करवाना है तो प्रधानमंत्री के नाम पर करवा दें। इस मामले को संसद की विशेषाधिकार हनन कमेटी तक ले जाऊंगा, जरूरत पड़ी तो कोर्ट की शरण लूंगा। पढ़िए सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की भास्कर से खास बातचीत सवाल: सरकार ने टांकों पर रोक लगा दी, आपका क्या कहना है?जवाब: सरकार की मंशा नहीं है कि मनरेगा ठीक ढ़ग से चले। पूरे राजस्थान में बाड़मेर- जैसलमेर में सबसे अधिक टांका निर्माण काम चल रहा हैं। पूरे राजस्थान में जितना बजट खर्च होता है, उसमें से 30 प्रतिशत मनरेगा में खर्च होता है। ऑफिस में बैठे लोगों को यह लगा कि यहां बड़े घोटाले हो रहे होंगे। अफसरों ने इस मकसद से सरकार को कन्फ्यूज किया है। यह सरकार का जन विरोधी निर्णय है, जिसे तुरंत वापस लेना चाहिए। टांकों से ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी की समस्या का समाधान हुआ है। ग्रामीण बारिश का पानी टांके में इकट्‌ठा करते है, फिर इससे पूरे साल शुद्ध पानी पीते है। इससे बड़ा और क्या फायदा होगा। टांका निर्माण पर सरकार की रोक बिल्कुल गलत है। सवाल: इससे पहले सरकार ने बॉर्डर की स्कीमों को भी बंद कर दिया, लगातार ऐसा क्यों हो रहा हैं?जवाब: सरकार की मंशा जनता के हित में काम करने की नहीं है। पहले बीएडीपी के कार्यों को भी रोका गया था। दूरदराज के क्षेत्रों में लोग रहते है, कई इलाके आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। इसका डेवलपमेंट करने के लिए पूर्ववर्ती सरकारों ने स्कीमें शुरू की थी, उनसे विकास भी हुआ है। लेकिन बीजेपी जब से सत्ता में आई है। एक के बाद एक महत्वपूर्ण स्कीम्स को बंद कर रही हैं। बीजेपी का मकसद यहीं है कि जाति और धर्म के नाम पर लोगों को भड़काना और सत्ता में बने रहना। खाली जाति और धर्म की बात करके सत्ता में बने रहना चाहते हैं। विकास के कामों से उनको कोई लेना देना नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन की सरकार में आर्थिक सुधार हुए, उसके लिए वो सरकार जानी जाती हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने जो महत्त्वपूर्ण कार्य किए, जैसे इंदिरा गांधी नहर, नर्मदा नहर, डेम, हरित क्रांति, बड़े लाइट प्रोजेक्ट की बात करें, तो हर क्षेत्र में तब की सरकार की दूरगामी सोच थी। उन्होंने काम किए इसी वजह से हम आज इस स्टेज पर है। लेकिन बीजेपी सरकार को 11 साल हो गए, केवल जाति और धर्म से बाहर लोगों को आने ही नहीं दे रही हैं। सपने दिखा रही हैं 2047 में विकसित भारत के, लेकिन मंहगाई पर कोई कंट्रोल नहीं है। महंगाई, काले धन समेत जिन मुद्दों पर बीजेपी सत्ता में आई, उनसे बीजेपी भटक गई है। जनता के कामों से बीजेपी को लेना-देना नहीं है। वो एक- एक करके जनहितैषी योजनाओं को बंद कर रही है। विकास का गला घोंट रही है। सवाल: योजनाओं को बंद करने के पीछे क्या मकसद है, क्या यह तुगलकी फरमान है?जवाब: सरकार का जनता से कोई लेना-देना नहीं है। धर्म और जाति की राजनीति पर विश्वास करते है। जातिगत समीकरण बैठाओ और फूट डालो और राज करो। लोगों को डरा रही है कि हिंदुस्तान के अंदर यह हो जाएगा, वो हो जाएगा। खाली डरा-डरा कर राज करना चाह रही हैं। संवैधानिक एजेंसियां ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही हैं। बीजेपी के खिलाफ कोई भी बोले, चाहे वो पत्रकार ही क्यूं नहीं हो, आवाज दबाने के लिए मुकदमे कर दिए जाते हैं। यह बीजेपी की तुष्टिकरण की नीति है। जनता इसको स्वीकार नहीं करेंगी। जनता आने वाले समय में पंचायती राज या नगर परिषद, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देने के लिए तैयार बैठी हैं। सवाल: मनरेगा के तहत सरकार से बजट बकाया है, मिल नही रहा हैं, सरपंचों ने कई बार मांग भी उठाई, ऐसा क्यों हो रहा हैं?जवाब: मनरेगा का सबसे ज्यादा और सही काम बाड़मेर- जैसलमेर में हुआ है। चाहे ग्रेवल सड़क या टांको का काम हो। यह दो ही काम है, जिससे आम आदमी को फायदा पहुंचता है। लेकिन सरकार ग्रामीण क्षेत्र में चल रही स्कीमों को बंद करने के लिए तुली हुई हैं। कांग्रेस सरकार ने मनरेगा योजना शुरू की थी, इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जीवनयापन और आजीविका अर्जित करने में बहुत बड़ा फायदा मिला है। लोगों के लिए यह एक नई जीवनदायिनी योजना साबित हुई हैं। लेकिन बीजेपी सरकार इसे बंद करना चाह रही हैं। सरकार सीधे तौर पर और एकदम आदेश निकाल नहीं रही है। धीरे-धीरे इस योजना को कमजोर कर रही है। मजदूरों की उपस्थिति की बात करें तो मजदूरों की दिन में तीन बार हाजिरी होती है। वो भी फेस स्कैनिंग और फिंगर प्रिंट लेकर की जाती है। जहां नेटवर्क नहीं चलता है, वहां हाजिरी नहीं लगती है। इसके बाद भी लोग इस योजना में काम कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पानी और रास्तों की जरूरत है, इसलिए काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ सरकारी नौकरी में जिसका लाखों का पैकेज है, उनके कोई फिंगर प्रिंट और फेस स्कैनिंग की प्रोसेस नहीं होती है। सरकार मनरेगा मजदूर के पीछे पड़ी हुई है। मनरेगा स्कीम को किसी न किसी तरीके से बंद करें। लोगों को परेशान करें, जिससे मनरेगा का नाम नहीं ले सके। सवाल: पूर्व सांसद बाड़मेर-बालोतरा में सांसद युवा खेल महोत्सव करवा रहे है, क्या आपको आपत्ति है?जवाब: उनका (कैलाश चौधरी) काम है विवादों में रहना। वो जनमानस के विरोध में हैं। जनता ने उनको नकार दिया। जनता में उनका जनाधार खत्म हो गया। फिर भी वो एमपी वाली फीलिंग और एमएलए वाली फीलिंग लेना चाहते हैं। हारे हुए एमएलए और एमपी के प्रत्याशी जनता में यह साबित करना चाहते है कि हमें आपने जिताया नहीं, उसके बावजूद हम आपके जनप्रतिनिधि है। हम ही एमपी और एमएलए है। यहां लोकतंत्र का अपमान हो रहा हैं। इसके खिलाफ हमने बाड़मेर और बालोतरा जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत भी की है। लेकिन वो कहते है कि हमें कोई नॉलेज ही नहीं है। सवाल: कलेक्टर को नॉलेज नहीं, और शिक्षा विभाग पीटीआई लगा रहा है, क्या यह हो सकता है?जवाब: मेरे पूछने पर उन्होंने(कलेक्टर) कहा कि शिक्षा विभाग करवा रहे हैं। तब मैंने कहा कि शिक्षा विभाग किसके अंडर में आता है, वो तो जयपुर से मंत्री जी का फोन आया, हमारे ऊपर दबाव आया है। हम कुछ नहीं कर सकते है। वो बेबसी जाहिर करना चाहते है। मैं तो इतना ही कहूंगा कि डबल इंजन की सरकार केवल लोकतंत्र का मखौल उड़ा रही हैं। लोकतंत्र की व्यवस्था के खिलाफ लगी हुई हैं। अपने गुणगान और बखान में लगी हुई है। जनता के काम से कोई लेना नहीं है, अभी जो शिविर चल रहे हैं। उसमें भी कोई काम नहीं हो रहे हैं। खाली टाइमपास हो रहा है। पंचायतीराज और नगर निकाय चुनावों से भी उनका कोई लेना देना नहीं है। सवाल: क्या यह सांसद विशेषाधिकार हनन में आता है?जवाब: बिल्कुल, यह विशेषाधिकार हनन के अंदर आता है। इस मामले को संसद की विशेषाधिकार कमेटी तक लेकर जाऊंगा। अगर मुझे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी तो वहां पर जाऊंगा। जनता की भावना के खिलाफ जो प्रतियोगिता करवा रहे हैं, इसको लेकर जनता में भी रोष है। आने वाले समय में जनता जवाब देगी। झूठे प्रचार भी कर रहे हैं बड़े-बड़े भाषण भी दे रहे हैं। इतने लोग ओलिंपिक में गए है, इससे यह फायदा है, वो फायदा है। खेल खलोंगे तो शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहोंगे। सांसद के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। वो गलत है। सवाल: आप पर खेल विरोधी होने का आरोप लगाया है, क्या मानते हैं?जवाब: खेल विरोधी तो वो हो गए। खेल का मखौल उड़ा रहे हैं। प्रोग्राम या खेल करवाए, तो कौन मना कर रहे है। प्रधानमंत्री के नाम से करवा दें, पूर्व सांसद के नाम से करवा दें, 'सांसद खेल महोत्सव' नाम रखा, इसके लिए उन्हें जनता को जवाब देना पड़ेगा। ---यह खबर भी पढ़िए... मनरेगा से अब खेतों में नहीं बना सकेंगे टांके:जानें- सरकार ने क्यों लगाई रोक; कांग्रेस MLA बोले- रेगिस्तान की पीठ में खंजर घोंपा प्रदेश भर में मनरेगा के तहत किसानों के खेतों में पानी के टांके (वाटर स्टोरेज टैंक) बनाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। ग्रामीण विकास विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। पूरी खबर पढ़िए

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:38 am

कॉमर्शियल प्रॉडक्शन:राजस्थान पेट्रो जोन पचपदरा में जमीनों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू, नए उद्योगों से निवेश के रास्ते खुले

बालोतरा के पचपदरा-बालोतरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में शीघ्र ही कॉमर्शियल प्रॉडक्शन शुरू होने जा रहा है। अब इससे निकलने वाले डाउनस्ट्रीम उत्पादों का उपयोग करने वाले उद्योग यहां लगाए जाएंगे। ऐसे में रिफाइनरी के निकट रीको की ओर से स्थापित राजस्थान पेट्रो जोन (आरपीजेड) में भी उद्यमियों का रुझान बढ़ रहा है। इसे देखते हुए रीको ने आरपीजेड में भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। रिफाइनरी से निकलने वाला डाउनस्ट्रीम प्रॉडक्ट का उपयोग आरपीजेड में लगने वाले उद्योगों में ही कच्चे माल के रूप में हो सकेगा। इसके लिए उद्यमी रीको से लगातार संपर्क कर रहे हैं। असल में लंबे समय से आरपीजेड को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। अब भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कई एंसिलरीज के आने से स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ सकेंगे। पॉलीमर के 11 उद्योगों को जमीनें दींप्रत्यक्ष आवंटन योजना-2025 के तहत पॉलिमर-आधारित उद्योगों के लिए 11 भूखंडों के ऑफर लेटर भी जारी कर दिए गए हैं। इसमें लगभग 65 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इसके अतिरिक्त 25 अन्य उद्यमियों ने भी राजस्थान सरकार के साथ राइजिंग राजस्थान के तहत पेट्रोकेमिकल एवं प्लास्टिक उद्योग लगाने के लिए एमओयू किये हैं। इन एमओयू से राज्य में करीब 200 करोड़ रुपए का निवेश होगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्लग व प्ले फैक्ट्री शेड भीऐसे उद्यमी जिनके पास पेट्रोकेमिकल एवं केमिकल्स में टेक्निकल योग्यता तो है परंतु पूंजी की उपलब्धता नहीं है, उनके लिए रीको आरपीजेड में ही प्लग एवं प्ले फैक्ट्री शेड भी बना रहा है। इससे इस तरह के तकनीकी उद्यमी अपना उद्योग शुरू कर सकेंगे। रीको ऐसे करीब 8 प्लग एवं प्ले फैक्ट्री शेड्स का आरपीजेड में निर्माण कर रहा है। एक शेड की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। इन उद्योगों के लिए फीड-स्टॉक की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रिफाइनरी से 12 किलोमीटर की दूरी राजस्थान पेट्रो जोन रिफाइनरी से मात्र 12 किमी की दूरी पर स्थित है। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्ग 25 से जुड़ा हुआ है। इस परियोजना से प्लास्टिक व पॉलीमर प्रोसेसिंग, रबड़ व पीयू मैन्युफैक्चरिंग, टेक्निकल टैक्सटाइल, रसायनिक एवं फार्मास्यूटिकल जैसे उद्योगों के जरिये राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है। यह सभी उद्योग प्रोपलीन, बेंजीन, टॉल्यूइन और ब्यूटाडाइन जैसे फीड-स्टॉक का उपयोग करेंगे। पेट्रो जोन के पहले चरण में LLDPE और HDPE जैसे कच्चे माल पर आधारित डाउनस्ट्रीम उद्योगों की स्थापना पर विशेष ध्यान रहेगा। आरपीजेड विकसित होने से रिफाइनरी से निकलने वाले उत्पादों का बेहतर इस्तेमाल यहीं पर हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:34 am

हरियाणा से 12 गुना अधिक पराली पंजाब में जली:पड़ोसी राज्य में 730, प्रदेश में 60 केस, राज्य के 3 शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित

पंजाब में पराली (धान के फसल अवशेष) जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं। पंजाब तक अब तक 730 जगहों पर पराली जल चुकी है तो वहीं हरियाणा में पराली जलाने के 60 केस ही सामने आए हैं। हरियाणा सरकार की पराली को लेकर उठाए कदमों और सख्ती से घटनाओं में कमी पाई गई है। वहीं जहां पंजाब ज्यादा पराली जला रहा है वहां का पॉल्यूशन हरियाणा की तुलना में बेहतर है। हरियाणा के 3 शहर देशभर में सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने आंकड़े जारी किए हैं जिसमें हरियाणा के बहादुरगढ़, धारूहेड़ा और फतेहाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित वाले शहरों में शामिल हैं। इसका कारण इंडस्ट्री और स्ट्रॉ बर्निंग दोनों को ही माना जा रहा है। हालांकि अच्छी बात यह है कि देशभर में रेड जोन शहरों की संख्या दो दिन से घटी है। दिवाली पर जहां हरियाणा के 10 शहरों में AQI रेड जोन में था, वहीं अब 3 शहर ही हैं जो रेड जोन में है। अधिकतर शहर ओरेंज जोन में है। रेड जोन इन्वायर्नमेंट सेहत के लिए बेहद खराब माना जाता है। वहीं ओरेंज जोन खराब स्थिति को दर्शाता है। दोनों ही स्थिति में सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। एक्सपर्ट बोले- हवा कमजोर, स्मॉग के लिए स्थानीय कारण जिम्मेदार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि अभी का मौसम स्मॉग बनने के लिए अनूकूल है। रात का तापमान जब कम हो और वातावरण में नमी हो तो वातावरण में फैला धुआं ऊपर नहीं उठ पाता और वह स्मॉग का रूप ले लेता है। अभी हवा की गति धीमी है। इस कारण प्रदूषण के लिए स्थानीय कारण ही जिम्मेदार हैं। हां, अगर हवा तेज चले तो धुआं तेजी से दूसरी जगहों पर फैलता है। खीचड़ ने बताया कि अभी 28 और 29 को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा इससे हरियाणा में बादलवाई छाएगी। हरियाणा सरकार पराली प्रबंधन पर यह 5 कदम उठा रही 10 जिलों पर विशेष निगाह, सैटेलाइट से भी निगरानी दिल्ली से बाहर 10 जिलों में ईंट भट्टों में पराली से ही ईंटें पकाने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह थर्मल पावर प्लांट में 5 प्रतिशत तक पराली उत्पादों को ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। 10 जिलों फतेहाबाद, जींद, कैथल, अंबाला, सिरसा, कुरुक्षेत्र, करनाल, हिसार, यमुनानगर और सोनीपत पर विशेष निगाह रखी जा रही है। यहां पिछले साल सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए थे। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और हरियाणा स्पेस एप्लिकेशन सेंटर सैटेलाइट से निगरानी कर रहा है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:30 am

ISIS आतंकी अदनान फिटनेस पर देता था खास ध्यान:बंद कमरे में रोज 10 घंटे तक एकांत में रहता; पिता बोले- उसके किसी कृत्य की जानकारी नहीं

भोपाल के निशातपुरा इलाके से एक 20 साल के सैयद अदनान को दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया है। वह सीरिया में बैठे आईएसआईएस के एक कमांडर के सीधे संपर्क में था। वहीं से उसे दिल्ली में ब्लास्ट करने का आदेश मिला था। सैयद अदनान इंडस रीजेंसी कॉलोनी के मकान नंबर ए-46 में रहता है। उसके पिता सैयद गुलफाम एक प्रतिष्ठित कंपनी में अकाउंटेंट हैं। अदनान 12वीं कक्षा में 97 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास हुआ था। ऐसे में उसके पिता ने उसे सीए की तैयारी कराई। प्रतिदिन अदनान कोचिंग जाता था। पड़ोसियों का कहना है कि अदनान फिटनेस पर खास ध्यान देता था। घर पर रहने के दौरान वह अधिकांश समय फर्स्ट फ्लोर पर स्थित अपने कमरे में बिताता था। मां-पिता यह समझकर उसे कम डिस्टर्ब करते थे कि वह पूरे कॉन्सन्ट्रेशन के साथ पढ़ाई कर सके। लेकिन, अपने कमरे में डार्क एप, टेलीग्राम और आईएमओ के जरिए सीरिया में बैठे ISIS कमांडर के आदेश पर दिल्ली में ब्लास्ट करने की तैयारी में जुट गया। वह अपने साथी एक अदनान के साथ मिलकर हथियारों को जुटाने लगा था। यहीं नहीं दोनों वॉट्सऐप ग्रुप पर धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़ी पोस्ट शेयर करते थे। दिल्ली पुलिस ने उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। पूछताछ में भोपाल में पकड़ाए अदनान ने भी बताया कि अपने मिशन को अंजाम देने वह प्रतिदिन 8-10 घंटे तक एकांत में कमरे में लैपटॉप और फोन पर समय बिताता था। दूसरी ओर, शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया है। पिता बोले- दो-तीन दिन में छोड़ने का भरोसा दिलाकर ले गई पुलिससैयद अदनान के पिता सैयद गुलफाम ने ऑन कैमरा किसी भी तरह की बात करने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने ऑफ कैमरा हुई बातचीत में बताया कि उन्हें अदनान के किसी कृत्य की जानकारी नहीं है। लेकिन, बेटा बेहद होनहार था और पढ़ाई को लेकर डेडिकेटेड था। 18 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने सुबह 4 बजे घर में दबिश दी। अपना इंट्रोडक्शन देने के बाद पुलिसकर्मियों ने भरोसा दिलाया कि अदनान को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा रहे हैं। उन्होंने परिवार के किसी भी सदस्य को साथ ले जाने से इनकार कर दिया। भरोसा दिलाया कि पूछताछ के बाद दो-तीन दिन में अदनान को छोड़ देंगे। फिजिकल फिटनेस को लेकर गंभीर था अदनानआईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अदनान फिजिकल फिटनेस का खास ध्यान रखता था। उसके घर के ठीक सामने रहने वाली ज्योति बताती हैं कि अदनान बेहद गंभीर मिजाज का लड़का था। मार्निंग वॉक पर रोजाना उससे हाय हलो हो जाता था। हम ईद पर उनके घर गए थे। कभी वह और उनका परिवार कट्‌टरपंथी विचारधारा का नहीं लगा। अदनान की फैमिली एक मॉडर्न मुस्लिम फैमिली लगती थी। कभी लगा ही नहीं कि वे किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि में शामिल हो सकता है। वे जब भी मिलता था, बेहद आदर और सम्मान के साथ मिलता था। ऐसे संपर्क में आए दोनों अदनानवर्ष 2024 में ज्ञानवापी मामले में फैसला सुनाने वाले जज को सैयद अदनान ने धमकी दी थी। उसने जज को काफिर तक कहा था। इस कमेंट्स से आकर्षित होकर दिल्ली के अदनान ने उससे सोशल मीडिया पर संपर्क किया। दोनों कुछ खास एप के माध्यम से सीरिया में बैठे ISIS के एक कमांडर के संपर्क में आ गए। यहां से उन्हें भारत में दहशत फैलाने कुछ खास टारगेट मिले। 20 वर्षीय सैयद अदनान उर्फ अबु आईएसआईएस मॉड्यूल का समर्थन करने वाले वॉट्सऐप ग्रुप में सक्रिय था। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ा था और अपनी रणनीति पर कार्य करता था। पकड़े गए युवक के पास से कुछ संदिग्ध सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट भी बरामद किए गए हैं। जिस घर से उसकी गिरफ्तारी की गई, वहां संदिग्ध आतंकी अपने परिवार के साथ बीते 6 सालों से रह रहा था। दिल्ली के अदनान की निशानदेही पर की गई गिरफ्तारीपहले भी भोपाल से पीएफआई, एचयूटी, मुजाहिदीन सहित कई अन्य प्रतिबंधित व राष्ट्र विरोधी संगठनों के पदाधिकारी या समर्थक पकड़े जा चुके हैं। अदनान की गिरफ्तारी दिल्ली में पकड़ाए अदनान उर्फ मुहारिद से मिले सुराग के बाद की गई है। भोपाल में पकड़े गए अदनान को वर्ष 2024 में उप्र एटीएस ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करने वाले जज को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अदनान भोपाल में रहकर सीए की तैयारी कर रहा था। पिता अकाउंटेंट और मां थिएटर आर्टिस्टदिल्ली पुलिस के स्लीपर सेल ने एनआईए के साथ मिलकर भोपाल से जब आईएसआईएस के कथित आतंकी को लेकर दिल्ली रवाना हो गई, तब भोपाल पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद भोपाल पुलिस सक्रिय हुई और उसके संबंध में जानकारी खंगालना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि भोपाल में पकड़ाया कथित आतंकी अपने परिवार के साथ रहता है। उसके पिता सैयद गुलफाम एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट हैं, मां शायना थिएटर आर्टिस्ट हैं। अदनान की एक छोटी बहन स्कूल में पढ़ाई करती है। न पुलिस और न पड़ोसियों को लगी भनक अदनान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 18 अक्टूबर की सुबह चार बजे उसके घर से गिरफ्तार किया था। उसके कमरे से धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़ी किताबें भी मिली थीं। पुलिस उसका एक लैपटॉप भी ले गई है, अदनान ने इंस्टाग्राम पर खिलजी नाम से एक फेक आईडी भी बना रखी थी। यह खबर भी पढ़ें...भोपाल से आतंकी गिरफ्तार…त्योहार पर IED ब्लास्ट की थी प्लानिंग ​​​​​​दिल्ली और मध्यप्रदेश में भोपाल से दो संदिग्ध ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक घर से विस्फोटक सामग्री, मोलोटोव कॉकटेल, टाइमर डिवाइस, प्लास्टिक बम और ISIS का झंडा बरामद किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:30 am

CM-CS ने जिसे रोका, उसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर खरीदे:भास्कर ने बुक की आंखें छिनने वाली गन; भोपाल कलेक्टर बोले- बिक्री बंद करवाएंगे

कार्बाइड गन बनाने का तरीका क्या है? यूट्यूब पर यह सर्च करते ही स्क्रीन पर ढेरों वीडियो सामने आ जाएंगे। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से कार्बाइड गन बेची जा रही है। जबकि इसकी वजह से मध्यप्रदेश में लोगों की आंखें डैमेज होने के 300 केस सामने आ चुके हैं। अकेले भोपाल के ही 185 मरीज हैं। शुक्रवार रात को सीएम डॉ. मोहन यादव ने इससे घायल मरीजों से मुलाकात की है। उन्होंने कार्बाइड पाइप गन के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भी कलेक्टरों से कार्रवाई करने को कहा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 4 जिलों में रोक भी लगाई गई है। दैनिक भास्कर ने एक ई-कॉमर्स साइट से कार्बाइड पाइप गन बुक कर रियलिटी चेक किया। साइट पर ये गन बंदर भगाने यानी PVC Monkey Repeller Gun के नाम से बेची जा रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन, फ्लिप कार्ड, ई-बे पर इसकी कीमत ढाई हजार रुपए तक है। 5 से 7 दिन के भीतर डिलीवरी का दावा है। हालांकि, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनी पर बिक्री बंद कराएंगे। भोपाल प्रशासन सख्ती करेगाइसे लेकर अब भोपाल प्रशासन सख्ती करने जा रहा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि ई-कॉमर्स पर भी कार्बाइड गन बिक रही है। उन्हें बंद करवाने के लिए प्रयास शुरू किए हैं। वेंडर्स को लेटर लिख रहे हैं। दूसरी ओर, अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर नजर रखी जा रही है। यदि एयर एम्बुलेंस की जरूरत पड़ी तो वो भी उपलब्ध कराएंगे। वर्तमान में हमीदिया समेत कई अस्पतालों में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, कलेक्टर सिंह मरीजों से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने गंभीर घायलों को रेडक्रास के माध्यम से 5-5 हजार रुपए की मदद भी की। पिछली दिवाली पर मामले सामने नहीं आएकलेक्टर ने कहा कि पिछली दिवाली में ऐसे मामले सामने नहीं आए थे। इस बार ही मामले देखने को मिले हैं। लाइसेंसधारी ये नहीं बेच रहे, बल्कि फुटकर में बाजारों में बिकीं। कार्बाइड पाइप गन की बिक्री को लेकर कलेक्टर सिंह ने कहा कि यदि आगे गन बिकते हुए जब्त की गई तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के साथ विस्फोटक अधिनियम के तहत भी कार्रवाई करेंगे। 100 से 200 रुपए में बिकती है देसी गनयह कार्बाइड पाइप गन फुटकर बाजार में 100 से 200 रुपए में मिल रही है, जो अब ‘खतरनाक ट्रेंड’ बन चुकी है। इस संबंध में विशेषज्ञ डॉ. एसएस कुबरे ने बताया कि इसमें भरा कैल्शियम कार्बाइड (Calcium Carbide) पानी के संपर्क में आने पर एसिटिलीन गैस (Acetylene Gas) बनाता है। यह गैस विस्फोट के साथ जलती है और कुछ ही सेकेंड में आंखों, त्वचा और चेहरे को झुलसा देती है। गूगल, यूट्यूब पर सर्च में हजारों वीडियोकलेक्टर के बयान के बाद दैनिक भास्कर ने भी गूगल और यूट्यूब पर 'कार्बाइड गन बनाने का तरीका क्या है'? सर्च किया। यह लिखते ही एक के बाद एक हजारों वीडियो सामने आए। इसमें कार्बाइड बन बनाते, बेचते और उसे चलाते हुए वीडियो शामिल हैं। इन्हीं पर भोपाल प्रशासन की नजर है। कलेक्टर का कहना है कि ई-प्लेटफार्म और यूट्यूब पर अपलोड वीडियो को बैन करने के लिए पुलिस के माध्यम से पत्र लिखेंगे। ताकि, आगे कोई खतरा न रहे। लोग भी जागरूक हो सके। गन को लेकर ICMR दो साल पहले दे चुका था चेतावनीहादसों के बीच यह भी पता चला है कि इस कार्बाइड गन को सोशल मीडिया पर बंदर भगाने के देसी जुगाड़ के रूप में वायरल किया गया था। इस जुगाड़ सिस्टम को लेकर 2023 में ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) भोपाल ने चेतावनी दी थी। संस्थान के वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में बताया था कि कैल्शियम कार्बाइड और पानी के केमिकल रिएक्शन से बनने वाली गैस 'एसिटिलीन' सिर्फ धमाका नहीं करती, बल्कि आंखों की रोशनी तक छीन लेती है। यह स्टडी इंडियन जर्नल ऑफ ऑप्थेलमोलॉजी में प्रकाशित भी हुई थी। इसके बाद भी समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए। यह खबर भी पढ़ें...150 की आंखें छीनी, कार्बाइड गन पूरे MP में बैन भोपाल और ग्वालियर समेत कई जिलों में कार्बाइड गन के इस्तेमाल से करीब 300 लोगों की आंखें खराब होने के बाद अब पूरे एमपी में इसकी खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसके निर्देश दिए है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:30 am

जैसलमेर अग्निकांड के बाद जांच रिपोर्ट में खुलासा:चेसिस वर्कशॉप में खड़े रहे, आरटीओ अफसरों ने बिना बॉडी बने ही बसों का किया रजिस्ट्रेशन

आरटीओ अफसरों और बस कोच बनाने वालों की मिलीभगत से मानकों के विपरीत स्लीपर कोच बनाने और फर्जी रजिस्ट्रेशन का खुलासा हुआ है। यह रजिस्ट्रेशन राजस्थान समेत अरुणाचल, बिहार, आसाम में कराया गया। यह जानकारी जैसलमेर अग्निकांड के बाद परिवहन विभाग की जांच में आई है। अफसरों ने जोधपुर के जैनम कोच क्राफ्ट्स वर्कशॉप और जैन ट्रेवल्स पर चेसिस की जांच की थी। जैनम वर्कशॉप पर 66 चेसिस मिले। जांच रिपोर्ट में अफसरों ने दावा किया कि बिना बॉडी बने 26 बसों का रजिस्ट्रेशन कर दिया। इसमें से 10 बसों का अरुणाचल प्रदेश में, 5 बिहार में, 4 बसों का नागालैंड में 2 बसों का आसाम और 5 बसों का राजस्थान में रजिस्ट्रेशन हुआ है। राजस्थान में 5 में से तीन बसों के बिना बॉडी बने आरटीओ इंस्पेक्टर ने सत्यापन कर दिया और एक का रजिस्ट्रेशन भी हो गया। इन बसों का रजिस्ट्रेशन जोधपुर, चित्तौडगढ़, सीकर, बीकानेर और सीकर आरटीओ रीजन में हुआ है। अब इन बसों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी है। जैन ट्रेवल्स का मालिक ही है जैनम कोच क्राफ्ट्स वर्कशॉप : जैसलमेर अग्निकांड में जली बस की बॉडी जोधपुर के पास मोगरा में जैनम कोच क्राफ्ट्स वर्कशॉप में बनी थी। इसका मालिक जैन ट्रेवल्स का मालिक मनीष जैन ही है। जैन पहले ट्रेवल्स एजेंसी चलाते थे। बसों की बॉडी बनाने का कारखाना दो-तीन साल पहले ही लगाया है। जैनम कोच क्राफ्ट्स में बस का निर्माण चेसिस से शुरू होता है। पहले लोहे का फ्रेम तैयार किया जाता है। फिर उस पर सीटें, केबिन और अन्य ढांचा बनाया जाता है। वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक वायरिंग से लेकर केबिन फिटिंग तक का पूरा काम होता है। हादसे के बाद परिवहन विभाग ने वर्कशॉप में मौजूद 66 बसों को भी सीज कर दी थी। अधिकारियों ने अब इसकी जांच रिपोर्ट सौंपी है। जांच में यह भी बस में मिली कमियां बस का रजिस्ट्रेशन नॉन- एसी वाहन के रूप में हुआ था। लेकिन बाद में मोडिफिकेशन के बाद एसी लगाया गया था। एक्सपर्ट्स ने एसी के लोड और वायरिंग पर भी सवाल उठाए हैं। एसी की वजह से बिजली का लोड बढ़ा था, जिससे हादसा हुआ। इमरजेंसी गेट का आकार भी मानकों के अनुरूप नहीं है। बस में इमरजेंसी गेट के आगे भी 2 सीट बना दी थी। इसके कारण इमरजेंसी का रास्ता ही बंद हो गया था। साथ ही सीट और स्लीपर को बढ़ाने के लिए भी निर्धारित मानकों का उल्लंघन कर बस का आकार बढ़ाया गया। कुछ में इमरजेंसी गेट ही नहीं, कई में अवैध तरीके से डिग्गी बना दी गईजिन बसों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनमें 8 बसों की बॉडी ओवर हैंग और ओवरहाईट है। 4 बसों में अवैध डिग्गी बनी थी। हर बस में दो इमरजेंसी गेट होने चाहिए, लेकिन गेट के सामने सीटें लगा दी गईं। कुछ में एक ही गेट मिले। इधर, परिवहन आयुक्त शुचि त्यागी ने इन सभी चेसिस की जांच के लिए आदेश दिए हैं। 10 दिन में 2 हजार बसों की जांच, 398 सीज की, कुछ की रिपोर्ट आनी बाकी परिवहन विभाग ने 10 दिन अवैध बसों के खिलाफ अभियान चलाया। अतिरिक्त परिहवन आयुक्त ओपी बुनकर के नेतृत्व में 2 हजार बसों की जांच हुई। 398 बसों को सीज किया गया। 1089 बसों का चालान किया गया। इसमें से अधिकांश बसों की बॉडी मानकों के विपरीत बनी हुई थी। इसके अलावा बसों में सेफ्टी के इंतजाम भी नहीं मिले। बिना जांच रजिस्ट्रेशन पर नोटिस दिया हैजैनम कोच वर्कशॉप पर 66 कोच की जांच रिपोर्ट आ गई। कुछ बसों की बिना बॉडी ही रजिस्ट्रेशन हुआ है। अब अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। -ओपी बुनकर, अतिरिक्त परिहवन आयुक्त

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:25 am

कमिश्नरेट में ‘बीजू ब्रांड पुलिसिंग’ से क्राइम कटर फॉर्मूला सफल:दो साल में अपराध पर शिकंजा, 18 फीसदी क्राइम घटा, लूट में 44 प्रतिशत , चेन स्नेचिंग में 41 प्रतिशत गिरावट

कमिश्नरेट में ‘बीजू ब्रांड पुलिसिंग’ के चलते दो साल में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रहा। दो साल में कुल अपराधों में 18% की कमी दर्ज हुई। चेन स्नेचिंग की वारदातें 41 प्रतिशत तक घटीं। यह स्थिति तब हुई जब कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने पुलिसिंग को दफ्तर से निकालकर सड़क पर उतार दिया। उन्होंने रात में खुद सड़कों पर गश्त की, थानों का अचानक निरीक्षण किया। भांकरोटा अग्निकांड हो या एसएमएस में आग की घटना, हर मौके पर वे खुद पहुंचे। यही उनका ‘विजय फॉर्मूला’ साबित हुआ। हाल ही में जारी आईपीएस तबादला सूची में उनकी जगह एडीजी सचिन मित्तल को जयपुर कमिश्नर बनाया गया है। जोसफ करीब दो साल तीन महीने तक इस पद पर रहे। अब पुलिस ‘रिएक्टिव’ नहीं, ‘प्रोएक्टिव’ मोड में: जोसफ अपराध को सिर्फ आंकड़ों में नहीं देखा जा सकता। हर केस की गहराई से जांच और परिणाम पर फोकस करने से ही बेहतर नतीजे मिलते हैं। जयपुर पुलिस अब ‘रिएक्टिव’ नहीं, बल्कि ‘प्रोएक्टिव’ मोड में काम कर रही है। जनता का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है। -बीजू जॉर्ज जोसफ, कमिश्नर

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:21 am

बकरी चुराने पति-पत्नी को कुल्हाड़ी से काट-डाला:रात में आसरा मांगकर घर में रुके, सोते समय हत्या की; 7 बकरियां साथ ले गए

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बकरी चोरी करने आए चोरों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी। ग्राम कुम्हरता के रहने वाले किसान रीमा राम किसान ने बकरी पाली थी। 22 अक्टूबर की रात दंपती घर पर जमीन पर सोए हुए थे। उसी रात 2 युवक उनके घर आए और रात रुकने के लिए आसरा मांगा। दंपती ने युवकों को अपने घर रुकने की अनुमति दी। दोनों युवक वहीं सो गए। रात में दोनों युवकों ने पति-पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद चोर घर से 7 बकरियां ले गए। अगले दिन 23 अक्टूबर की सुबह दोनों की लाश खून से लथपथ कमरे में मिली। यह मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा है। इनमें एक आरोपी एक बैगा के साथ पहले भी दंपती के घर आया था। इसलिए उसे ये बात पता थी कि दंपती ने बकरियां पाल कर रखी है। दंपती की कोई संतान नहीं थी, अकेले रहते थे जानकारी के मुताबिक, रीमा राम लकड़ा (52 साल) और पत्नी उर्मिला लकड़ा (50 साल) ग्राम कुम्हरता के रहने वाले हैं। उन दोनों की कोई संतान नहीं है। रीमा राम पेशे से किसान था। वह पहले गांव का चौकीदार भी था। 23 अक्टूबर की सुबह एक ग्रामीण उन्हें काम के सिलसिले में बुलाने पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। दरवाजा खोलकर उसने घर के अंदर झांका तो दंपती का शव जमीन पर पड़ा था। इसकी जानकारी उसने रीमा राम के भाई दुहन को दी। घर से 7 बकरे गायब, आरोपियों तक पहुंची पुलिस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रभात भगत ने बताया कि रीमा लकड़ा और पत्नी उर्मिला के सिर पर भारी वस्तु से वार कर उनकी हत्या की गई है। अंबिकापुर (ग्रामीण) SDOP तूल सिंह सहित पुलिस टीम मामले में लोगों से पूछताछ की। जांच में पता चला कि रीमा लकड़ा बकरा-बकरी पालते थे। घर से 7 बकरे गायब मिले। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की तो पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों करीमन मझवार (42 वर्ष) और जय श्याम मझवार (28 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। बैगा के साथ पहुंचा था बकरा चोरी गिरोह सदस्य पुलिस जांच में पता चला कि रीमा लकड़ा को पेट में दर्द की शिकायत थी। वह गांव के एक बैगा से झाड़फूंक करा रहा था। घटना के एक दिन पहले मंगलवार (21 अक्टूबर) को बैगा अपने दोस्त करीमन मझवार के साथ रीमा लकड़ा के घर पहुंचा था। इस दौरान रीमा का भाई दुहन भी मौजूद था। सभी ने रीमा लकड़ा के घर हड़िया शराब पी थी और खाना भी खाया था। दुहन राम ने बताया कि बैगा अपने साथी करीमन मझवार के साथ बुधवार को भी रीमा लकड़ा के घर आया था। ग्रामीणों ने रीमा लकड़ा और पत्नी उर्मिला को शाम 7 बजे तक देखा था। बकरा चोरी करने के पहले ही दंपती को मार डाला पुलिस के अनुसार, करीमन मझवार ने जय श्याम मझवार को बताया कि रीमा लकड़ा के घर पर बहुत सारी बकरियां हैं, जिन्हें चुराया जा सकता है। इसके बाद दोनों 22 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे रीमा लकड़ा के घर पहुंचे। वहां उन्होंने दरवाजा खुलवाया और सोने के लिए जगह मांगी। रीमा लकड़ा ने उन्हें घर में ही सोने के लिए जगह दे दी। जब रीमा लकड़ा और उसकी पत्नी सो गए तब करीमन और जय श्याम ने देर रात उठकर घर में रखे कुल्हाड़ी के पासा से दोनों के सिर पर वार कर दिया। बकरी को मारकर खाया, कुछ को बेच दिया दोनों 7 बकरियों को अपने साथ ले गए और रात 2 बजे ग्राम कुम्हरता के शंकर मझवार के घर जाकर वहीं सो गए। सुबह वे बकरा को मारकर खा गए और कुछ मांस को आसपास गांव में बेच दिया। थाना प्रभारी राजेश खलखो ने बताया कि आरोपियों के पास से 2 कुल्हाड़ी जब्त किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। .......................................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... पति-पत्नी का मर्डर, घर में मिली लाश:सरगुजा की घटना, सिर पर गहरे चोट के निशान; सोते समय धारदार हथियार से मारने की आशंका सरगुजा जिले में पति पत्नी का मर्डर हुआ है। ग्राम कुम्हरता में दोनों की लाश खून से लथपथ मिली। दंपती के सिर पर गहरे चोट के निशान भी मिले है। बताया जा रहा है सोते समय किसी ने धारदार हथियार मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:07 am

वार्ड में अंधेरा, क्योंकि आंखों में चुभ रही रोशनी:उजाला होते ही आंख अपने आप बंद हो जाती; खुद क्या, किसी को छूने भी नहीं देंगे गन

भोपाल के हमीदिया अस्पताल के आई वार्ड में 28 साल का प्रशांत खामोशी से बिस्तर पर लेटा है। उसकी आंखों पर मोटी पट्टी बंधी है, ऊपर से काला चश्मा लगा है। पट्टी के नीचे से झांकती बेचैनी बता रही है कि दर्द सिर्फ आंखों में नहीं, मन में भी है। पास बैठी उसकी बहन धीरे से कहती है दिवाली हो या भाई दूज, इस बार सब अस्पताल में ही बीत रहा है। अब तो पटाखों का नाम सुनते ही डर लगने लगता है। प्रशांत ने भास्कर से बात करते हुए बताया कि जिस पल आंख में वो चीज लगी, सब सुन्न पड़ गया था। तीन-चार दिन ऐसे गुजरे कि सिर्फ जलन थी और दर्द था। कब दिवाली आई और कब निकल गई, पता ही नहीं चला। हर साल दूज पर इंदौर जाकर बहन से टीका लगवाता था, लेकिन इस बार वो सब छोड़कर मेरे पास अस्पताल में बैठी है। वह रुक-रुककर बोलता है पहले कुछ भी नहीं दिख रहा था। अब थोड़ा बहुत दिखाई देता है… जैसे कोई सामने बैठा है, लेकिन चेहरा धुंधला-सा है। आंखों के आगे अब भी एक सफेद परदा-सा रहता है। डॉक्टरों ने कहा है कि इलाज लंबा चलेगा कम से कम छह से आठ महीने। यह कहानी सिर्फ प्रशांत की नहीं… उन सैकड़ों बच्चों और युवाओं की है, जिनकी इस दिवाली कार्बाइड गन ने आंखें जला दी। दर्द… तेज रोशनी में आंख अपने आप बंद हो जाती है प्रशांत ने आगे कहा कि अब धूप में रह नहीं पाता, थोड़ी सी भी रोशनी में आंख अपने आप बंद होने लगती हैं। मैं प्लंबरी और मजदूरी करता हूं, दिन के उजाले में ही काम होता है… अब नहीं लगता, फिर से कर पाऊंगा। वो धीमी आवाज में जोड़ता है कि काश किसी ने पहले बताया होता कि ये पटाखा नहीं, जाल है। अब तो मैं ही सबको कहूंगा इन चीजों से दूर रहो, वरना आंख ही नहीं, जिंदगी भी अंधेरी हो जाती है। पिता के सपनों की रोशनी बुझा गया पटाखा विदिशा के बंटी नगर में दीपावली की रात खुशियों से ज्यादा दर्द छोड़ गई। 20 वर्षीय राजा विश्वकर्मा, जो भोपाल में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे, घर आए थे। मोहल्ले में कुछ लोग देसी गन” बेच रहे थे। बस जिज्ञासा में राजा ने भी खरीद ली। उन्होंने बताया, चार-पांच बार तो गन चली, फिर रुक गई। जब झांककर देखा कि क्यों नहीं चल रही, तभी अचानक फटी और आग की चिंगारी आंख में जा लगी। राजा की लेफ्ट आई में गंभीर चोट आई। फिलहाल वे विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, कॉर्निया बुरी तरह से प्रभावित हुई है और फिलहाल धुंधला दिखाई दे रहा है। पिता खेमचंद विश्वकर्मा, जो पेशे से कारपेंटर हैं, उन्होंने कहा कि राजा मेरा बड़ा बेटा है। हमेशा मेहनती रहा है, चाहता हूं पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बने। अब उसकी आंखों की चिंता ने परेशान कर रखा है। मां ने रोका था, पर मैंने नहीं सुनी… गोल पहाड़िया निवासी 16 वर्षीय ओम की जिंदगी कुछ दिन पहले तक बिल्कुल सामान्य थी। स्कूल, दोस्तों की बातें और बड़ा होकर ऑफिसर बनने का सपना सब कुछ चल रहा था। लेकिन दिवाली के अगले ही दिन सोशल मीडिया पर दिखी एक रील ने उसकी जिंदगी बदल दी। ओम बताते हैं कि मेरे छोटे भाई मयंक ने मार्केट से कार्बाइड गन खरीदी थी। वीडियो देखकर हमने उसमें कैल्शियम कार्बाइड डालकर चलाने की कोशिश की। पहले तो नहीं चली, फिर मैंने नाल में झांककर देखा कि अंदर क्या हुआ है। उसी पल गन अचानक चल गई। इसके बाद बस, आंख के सामने अंधेरा छा गया। ओम की आंख में कार्बाइड के टुकड़े सीधे जाकर लगे। कॉर्निया पूरी तरह सफेद हो गया है। मां ने बहुत रोका था, कहा था बेटा ये मत चलाना लेकिन मैंने बात नहीं मानी। अब बहुत पछतावा हो रहा है। सब कुछ धुंधला दिखता है, जैसे किसी ने आंखों पर सफेद परदा डाल दिया हो। 11 साल के बच्चे का ‘डॉक्टर’ बनने का सपना, आंख में चोट भोपाल के राकेश अहिरवार के 11 वर्षीय बेटे आयुष को कार्बाइड गन की रील ने आकर्षित कर लिया था। चौथी क्लास का यह होनहार बच्चा डॉक्टर बनना चाहता था। दिवाली पर उसने पिता से गन लाने की जिद की, और पिता ने बेटे की खुशी में हां कर दी। राकेश ने कहा कि आयुष घर में ही गन चला रहा था, चार बार चली, फिर रुक गई। उसने देखा कि क्यों नहीं चल रही, तभी अचानक फट गई। आग की लपट सीधी उसकी आंख में लगी। घायल आयुष को पहले पीपुल्स हॉस्पिटल, फिर एम्स भोपाल और अंत में विदिशा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। राकेश ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं। उनसे आयुष हमेशा कहता था कि बड़ा होकर डॉक्टर बनूंगा। लेकिन अब वही अपनी आंखों के लिए डॉक्टरों पर निर्भर है। केस: सोशल मीडिया से सीखा एक्सपेरिमेंट, जिंदगी का सबसे बड़ा सबक बना लश्करपुर की 16 वर्षीय नेहा अहिरवार विज्ञान की छात्रा है। 11वीं में पढ़ती है। नेहा ने सोशल मीडिया पर एक रील देखी थी जिसमें कार्बाइड गन बनाना बताया गया था। उसे यह प्रयोग दिलचस्प लगा। उसने घर पर ही पानी की बॉटल, लाइटर और 50 रुपए का कार्बाइड लेकर गन बना ली। जब उसने गन चलाई, तो पहली चार बार सब सामान्य रहा। उससे आवाज भी काफी तेज आई। लेकिन, पांचवीं बार में वो चली ही नहीं। नेहा ने जैसे ही बॉटल में अंदर देखा तो विस्फोट हुआ। आग, गैस और कंकड़ की मार सीधे आंख में लगी। नेहा ने कहा कि अचानक आंखों के आगे अंधेरा छा गया। पहले से ही बांई आंख कमजोर थी, उस दिन चश्मा नहीं पहना था। अब सब धुंधला दिख रहा है। मैं डॉक्टर बनकर लोगों की आंखों की रोशनी लौटाना चाहती थी, लेकिन अब खुद अपनी रोशनी के लिए तरस रही हूं। धीरे-धीरे रोशनी लौट रहीं, 10% में 6 माह में होगी स्थिति साफगांधी मेडिकल कॉलेज की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अदिति दुबे ने कहा कि उन्होंने इस गन से प्रभावित हुए 37 मरीजों का इलाज अब तक किया है। इसमें ज्यादातर की रोशनी लौट आई है, लेकिन जो महीन कण आंखों के अंदर हैं वो जब कॉर्निया साफ होती तब नजर आएंगे। उनका कोई साइड इफेक्ट होगा या नहीं यह कहना मुश्किल है। डॉ. एसएस कुबरे बोले- एक गन ने तीन तरह की चोट दीगांधी मेडिकल कॉलेज के ही एक अन्य नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एसएस कुबरे कहते हैं कि इस कार्बाइड गन ने आंखों को तीन तरह की चोट दी। एक केमिकल इंजरी हुई है। जिसमें कार्बाइड व अन्य केमिकल आंख में जाने पर स्टेम सेल को नुकसान पहुंचा है। दूसरा मेकेनिकल इंजरी होती है। जिसमें जो कण हैं वो तेज रफ्तार में आकर आंख की पहली परत से टकराते हैं। कई बार यह आंख में काफी अंदर तक घुस जाते हैं। इसके अलावा थर्मल इंजरी भी होती है। जो विस्फोट होने पर आग निकली या गर्म हवा का झोंका आया। इससे भी आंखों के टिशू को गहरा नुकसान पहुंचता है। इसलिए यह इनके मरीज ज्यादा गंभीर होते हैं। इसमें सबसे जरूरी है कि जल्द से जल्द इलाज मिले। जितना ज्यादा देरी होती है उतना ही अधिक आंखों को नुकसान होने का खतरा रहता है। इससे जुड़े जरूरी आंकड़े... प्रदेश में घायलों के आधिकारिक आंकड़ों का इंतजारइधर, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेश में इस कार्बाइड गन से घायल हुए लोगों के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। यही कारण है कि कई निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों का कोई डेटा ही नहीं। ना ही यह पता है कि इन अस्पतालों में कितने घायल पहुंचे और उन्हें कितनी गंभीर चोट आई। मध्यप्रदेश में 320 लोग घायल, 80% मासूम प्रदेश में अब तक 320 लोगों की आंखें देसी गन की चपेट में आ चुकी है। जिनमें 80% मासूम बच्चे हैं। तेज धमाके और आग की लपटों से कई बच्चों की आंख की परतें जल गईं, कुछ की रोशनी आधी तक खो चुकी है। भोपाल इस हादसे का केंद्र बना है, जहां 189 लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे और 43 की आंखों में सर्जरी करनी पड़ी। डॉक्टरों ने इन मरीजों की आंखों में गर्भाशय की झिल्ली (एग्नियोटिक मेम्ब्रेन) लगाई है ताकि कॉर्निया फिर से बन सके। अगर सुधार नहीं हुआ, तो स्टेम सेल या कॉर्नियल ट्रांसप्लांट ही अंतिम उपाय रहेगा, जो छह महीने तक चलने वाली लंबी प्रक्रिया है। देशभर में सबसे ज्यादा मामले भोपाल में दर्ज एम्स, हमीदिया, सेवा सदन और बीएमएचआरसी में रोज ऑपरेशन चल रहे हैं। अकेले सेवा सदन में 63 केस आए हैं, जिनमें से 48 कार्बाइड गन से घायल हुए हैं। देशभर में सबसे ज्यादा मामले भोपाल में दर्ज हुए हैं। इस पर ऑल इंडिया ऑप्थेलमोलॉजिकल सोसाइटी ने भी एडवाइजरी जारी कर राज्यों से रिपोर्ट मांगी है। आईसीएमआर की पुरानी रिसर्च पहले ही चेतावनी दे चुकी थी। कैल्शियम कार्बाइड और पानी से बनने वाली एसिटिलीन गैस न सिर्फ विस्फोट करती है, बल्कि आंखों की रोशनी तक छीन सकती है। इस बार दीपावली ने उस चेतावनी को भयावह सच बना दिया है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:05 am

ब्रज रज उत्सव में झूमेगा मथुरा:गूंजेंगी भक्ति और संस्कृति की स्वर लहरियां,भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलाकार देंगे प्रस्तुति

भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर इस बार ब्रज रज उत्सव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों की आवाज़ और कला का जादू बिखरेगा। गीत-संगीत और नृत्य-नाटिकाओं के माध्यम से देश के नामचीन कलाकार भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेंगे। रेलवे ग्राउंड पर होगा आयोजित धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर 26 अक्टूबर से शुरू हो रहे ब्रज रज उत्सव में इस वर्ष भक्ति संगीत के साथ ब्रज संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। यह आयोजन उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। उत्सव के मुख्य आकर्षण अतिथि कलाकारों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इनमें हेमा मालिनी, पुनीत ईस्सर, कन्हैया मित्तल, यास्मीन सिंह, रमा वैधनाथन, मिस्सी बासु, स्वप्निल रास्ते और पद्मश्री मनोज जोशी जैसे प्रसिद्ध नाम शामिल हैं। ये सभी अपनी-अपनी विधा के अनुरूप मुख्य मंच पर शाम 7 बजे से प्रस्तुति देंगे। 5 नबंवर होगा उत्सव का समापन ब्रज रज उत्सव का शुभारंभ 26 अक्टूबर को यास्मीन सिंह की नृत्य नाटिका ‘द डिवाइन कृष्णा’ से होगा, जबकि समापन 5 नवंबर को भव्य कवि सम्मेलन के साथ किया जाएगा। इस सम्मेलन में देशभर के कवि अपनी ओजस्वी और हास्य रचनाओं से श्रोताओं को आनंदित करेंगे तथा वीर रस की कविताओं से देशभक्ति का संदेश देंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र ने बताया कि पिछले साल की भांति प्रतिदिन विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा तथा दर्शकों के लिए विशाल पंडाल में बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा उत्सव में मनोरंजन, खानपान और हस्तशिल्प की स्टॉल भी रहेंगी। अतिथि कलाकार और उनकी प्रस्तुतियां 26 अक्टूबर: यास्मीन सिंह — नृत्य नाटिका ‘द डिवाइन कृष्णा’ 27 अक्टूबर: कन्हैया मित्तल — भजन संध्या 28 अक्टूबर: बॉलीवुड कलाकारों की देवोशनल नाइट 29 अक्टूबर: रमा वैधनाथन — नृत्य नाटिका ‘अखिलम् मधुरम्’तथा सुरेश वाडेकर द्वारा भक्ति संध्या की प्रस्तुति 30 अक्टूबर: पुनीत इस्सर व सिद्धार्थ इस्सर — महानाट्य ‘जय श्रीकृष्णा: गीता सार’ 31 अक्टूबर: दूरदर्शन की विशेष प्रस्तुति — एआई क्रिएटेड महाभारत (प्रीमियम शो) 1 नवंबर: मिस्सी बासु — भक्ति संगीत प्रस्तुति 2 नवंबर: स्वप्रिल रास्ते — नृत्य-गायन: हिस्टोरिकल एम्पायर्स ऑफ इंडिया 3 नवंबर: पद्मश्री मनोज जोशी — महानाट्य ‘चाणक्य’ 4 नवंबर: हेमा मालिनी — नृत्य नाटिका ‘यशोदा कृष्ण’ 5 नवंबर: समापन दिवस — भव्य कवि सम्मेलन तैयारियों का सीईओ ने लिया जायजा उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने शुक्रवार देर शाम धौली प्याऊ स्थित रेलवे ग्राउंड पर ब्रज रज उत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सीईओ ने आयोजन स्थल पर पंडाल, प्रकाश व्यवस्था, मंच, सजावट और दर्शक दीर्घा के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को काम में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्रज की सांस्कृतिक एवं धार्मिक पहचान से जुड़े इस उत्सव को भव्यता प्रदान की जानी है। एक दिन पहले ही सजेंगी सरकारी योजनाओं की स्टॉल CEO ने निर्देश दिए कि सरकारी विभागों की स्टॉलें उत्सव के विधिवत शुभारंभ से एक दिन पूर्व ही लग जानी चाहिए, ताकि उद्घाटन दिवस पर कोई अव्यवस्था न रहे। मेला क्षेत्र में सुरक्षा, स्वच्छता, पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा सुविधा और सूचना केंद्रों की व्यवस्था भी सुदृढ़ रखने पर जोर दिया गया।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:05 am

पन्नाधाय बाल गोपाल योजना:बच्चों के हक का दूध पाउडर मावा फैक्ट्रियों को 160-200 के भाव से बेच रहे हेड मास्टर

राजस्थान के 69 लाख स्कूली बच्चों को रोज दूध देने की 722 करोड़ रुपए की पन्नाधाय बाल गोपाल योजना बच्चों का कुपोषण भले दूर न कर पा रही हाे लेकिन ये सरकारी शिक्षकों के भ्रष्टाचार काे पोषित कर रही है। भास्कर टीम ने एक माह पड़ताल की तो खुलासा हुआ कि बच्चों का दूध पाउडर मावा फैक्ट्रियों में जा रहा है। ठेकेदार बनकर भास्कर रिपोर्टर संस्था प्रधानों से मिला। वे बच्चों के दूध के पैकेट मुनाफे पर बेचने को तैयार हो गए। 68 में 45 बच्चों के पोषण के लिए भेजे दूध के पैकेट बेच डाले। भास्कर ने जोधपुर व बालोतरा के तीन स्कूलों से दूध के यह पैकेट (1 किलो) 160 से 200 रुपए तक में खरीदे। एक स्कूल ने भास्कर को सील पैक 2 कार्टन ही बेच दिए। संस्था प्रधानों ने कहा कि 90-100 रुपए किलो में ठेकेदार ले जाते हैं, तुम 150 रुपए दो तो हमें क्या दिक्कत? ठेकेदार यही दूध मावा व्यापारियों को 135 से 200 रुपए किलो मे बेचते हैं। इधर, स्कूल के बच्चों का कहना है कि फरवरी के बाद से ही दूध नहीं मिला है। बच्चों का निवाला छीनने वाले हेडमास्टरों को शर्म भी नहीं आती बालेसर में मावा फैक्ट्री चलाने वाले श्रवण राम ने 135 रुपए किलो और केरू के पास सालोड़ी के मुन्नाराम ने 200 रु. किलो के हिसाब से पाउडर खरीदने का ऑफर रखा। उसने बताया कि दूसरे ठेकेदार भी इसी रेट में देते हैं। ऑफ सीजन में तो भाव 170-175 रु. रहते हैं। मुन्ना राम ने बताया कि चौमूं में उसका मिल्क केक का काम है और सालोड़ी में मावा फैक्ट्री। फैक्ट्रियों में भास्कर पहुंचा तो कई फैक्ट्री खेतों में मिली। (इन सभी के स्टिंग के वीडियो भास्कर के पास हैं।) हेडमास्टर ने सील पैक पैकेट दिएमनमोड़ों की ढाणी (जोधपुर) के संस्कृत स्कूल के हेडमास्टर राजेश मीणा ने रिपोर्टर का मोबाइल चेक करवाया। फिर 160 किलो के भाव से 11 किलो पाउडर दे दिया। पैसे खुद नहीं लिए। दोस्त राजेंद्र को यूपीआई कराया। कहा-और चाहिए तो फिर आ जाना। बालोतरा : रास्ते में दीं थैलियांजाटों की ढाणी (बालोतरा) की हेडमास्टर शीला बलाई ने पेट्रोल पंप के पास बुलाया फिर कैश लेकर 4 थैलियां दीं। साथ में प्राथमिक विद्यालय नागणेशियों की ढाणी के हेडमास्टर सुरेश कुमार थे, जिन्होंने स्कूल टाइम के बाद आने को कहा। टीचर्स के जाने के बाद पाउडर बेचाप्राथमिक विद्यालय नागणेशियों की ढाणी के हेडमास्टर सुरेश मेघवाल ने दोपहर में साथी मैडम के स्कूल से जाने के बाद 9 थैली देकर नकद भुगतान लिया। सलाह दी स्कूल के बाद हेड मास्टर या प्रिंसिपल की जगह मिड डे मील प्रभारी से पाउडर आसानी से मिल जाएगा। दूसरी थैली में पाउडर डालकर बेचाजोधपुर के भारी नगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर मंगलाराम ने रिपोर्टर से कहा कि दूसरी थैली में पैक करके देंगे ताकि पकड़े न जाएं। उच्च माध्यमिक स्कूल नागाणा फांटा के प्रिंसिपल पप्पा राम गोदारा ने भी पाउडर के लिए छुट्टी के बाद बुलाया। योजना: हर बच्चे को 20 ग्राम दूध पाउडर 4 सितंबर 2024 को इसका नाम मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना से बदलकर पन्नाधाय बाल गोपाल योजना किया। संचालन और पाउडर मिल्क की खरीद आरसीडीएफ से की जाती है। जिलों के आवंटन के बाद आरसीडीएफ इसके अनुसार स्कूलों तक डोर-स्टेप डिलीवरी करता है। भ्रष्टाचार: 1 किलो पाउडर से 2.5 किलो मावा एक किलो सरकारी दूध पाउडर से 10.5 लीटर दूध और 2.5 किलो मावा बनता है। भैंस के दूध से यही मावा 240 रुपए किलो पड़ता है, लेकिन चोरी के पाउडर से 90 किलो में बन जाता है। भ्रष्टाचार का मुनाफा=150 रु. किलो।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:04 am

झुग्गी तोड़ने गया अमला विरोध के बाद बेरंग लौटा

गौतम नगर स्थित कैलाश नगर झुग्गी बस्ती को तड़के जिला प्रशासन और नगर निगम अपने पूरे अमले के साथ तोड़ने पहुंचा। झुग्गी में रहने वाले पूरी बस्ती के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध करने लगे। तहसीलदार का कहना है कि निजी जमीन पर कब्जा कर झुग्गियां बनाई गई हैं। कोर्ट के आदेश पर झुग्गियों को हटाना है। शुक्रवार को अमला पहुंचा था। इन लोगों को पांच दिन का समय दिया गया है। इधर, कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि यहां के निवासी लगभग 50 सालों से अधिक समय से यहीं रह रहे हैं।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:04 am

छठ पूजा से पहले मेयर और नगर आयुक्त निरीक्षण पर:पोखरों की सफाई व सजवाट के दिए निर्देश, बोले- कैसे भी 25 तक पूरा हो काम

आगामी छठ पर्व को देखते हुए शुक्रवार को मेयर और नगर आयुक्त ने शहर के प्रमुख तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान मानसरोवर मंदिर स्थित मानसरोवर पोखरा, सूरजकुंड पोखरा और गोरखनाथ मंदिर परिसर के भीम सरोवर का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें सहायक नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी अविनाश प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता अमरनाथ, सफाई निरीक्षक श्रवण सोनकर और अन्य टीम सदस्य शामिल थे। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तीनों पोखरों की पूरी सफाई समय से पूरी की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सीढ़ियों पर जमी काई तुरंत हटाई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान फिसलन की परेशानी न हो। इसके अलावा नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि मानसरोवर पोखरा और भीम सरोवर की सजावट का काम 25 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने आदेश दिया कि दोनों जगहों पर कपड़ों और लाइटों से आकर्षक सजावट की जाए, जिससे श्रद्धालुओं को उत्सव का वातावरण महसूस हो। नगर निगम टीम ने बताया कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:00 am

पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की दुआ-ए-मगफिरत आज:मौत के बाद पहली बार मलेरकोटला पहुंचेगा परिवार; कांग्रेस प्रधान वड़िंग आ सकते हैं

पंजाब पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की आत्मिक शांति के लिए आज उनके मलेरकोटला स्थित घर में दुआ-ए-मगफिरत का आयोजन किया जाएगा। दुआ-ए-मगफिरत की रस्म शाम चार बजे शुरू होगी। इसमें शामिल सभी लोग कुरान की आयतों के जरिए अकील की आत्मा के लिए दुआ करेंगे। मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नजदीकियों व समर्थकों को कार्ड भेजे हैं। कार्यक्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के साथ अन्य नेता शामिल हो सकते हैं। अकील अख्तर की अंतिम दुआ का कार्ड... कार्ड में लिखा- आत्मा की शांति के लिए दुआ में शामिल होंमोहम्मद मुस्तफा और रजिया सुल्ताना की तरफ से भेजे गए कार्ड में लिखा गया कि वह सभी को दुखी हृदय से सूचित करते हैं कि उनके इकलौते बेटे अकील अख्तर की 16 अक्तूबर को 35 वर्ष की उम्र में मौत हो गई। कृपया सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ में शामिल जरूर हों। क्या होती है दुआ-ए-मगफिरत की रस्मपंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी ने बताया कि दुआ-ए-मगफिरत में सभी लोग मिलकर खुदा से दुआ करते हैं कि बिछड़ी हुई आत्मा को शांति दे। इसमें कुरान की आयतों के जरिए दुआ की जाती है। इस दौरान चाहने वाले लोग दिवंगत व्यक्ति के परिजनों के साथ सांत्वना व्यक्त करते हैं। बेटे की मौत के बाद पहली बार मलेरकोटला पहुंचेगा मुस्तफा परिवार अकील की मौत पंचकूला में हुई थी। इसके बाद पूर्व DGP बेटे के शव को लेकर उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के हरडा गांव (पैतृक गांव) में पहुंचे थे, जहां अकील को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। वहीं पर धार्मिक रस्में पूरी करने के बाद वह पंचकूला वापस आए। बेटे की मौत के बाद मुस्तफा परिवार पहली बार मलेरकोटला पहुंचेगा। कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावनामुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रही हैं और मुस्तफा भी कांग्रेसी नेताओं के करीबी रहे हैं। ऐसे में उनके बेटे की अंतिम दुआ में कांग्रेस के बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, प्रताप सिंह बाजवा समेत कई पूर्व मंत्रियों के पहुंचने की संभावना है। ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए अफसरों को दिशा निर्देश दे दिए हैंमलेरकोटला के एसएसपी गगन अजीत सिंह ने बताया कि शाम को तीन बजे के बाद लोगों का आना जाना शुरू हो जाएगा। शहर में किसी तरह की ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो, इसके लिए अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसी बड़े वीवीआईपी के आने की सूचना अभी तक पुलिस के पास नहीं है। सिलसिलेवार जानिए...अकील की मौत कैसे हुई और किसने पुलिस को शिकायत की 16 अक्टूबर को घर पर बेसुध मिलाअकील अख्तर (35) की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में सेक्टर 4 स्थित घर में मौत हुई थी। परिवार उसे रात करीब 9:30 बजे पंचकूला सेक्टर-6 अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बताया कि अकील घर पर बेसुध अवस्था में मिला था और शायद दवाओं की ओवरडोज के कारण उसकी हालत बिगड़ी थी। अकील को उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के हरडा गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। 17 अक्टूबर को पंचकूला पुलिस को शिकायतअकील की मौत के बाद 17 अक्टूबर को पंजाब के मलेरकोटला के मॉडल टाउन निवासी शमशुद्दीन ने पंचकूला कमिश्नर को शिकायत दी। इसी दिन पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शमशुद्दीन ने कहा कि 27 अगस्त को अकील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें अकील कह रहा था कि मुझे पूर्व DGP पिता के अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का पता चल गया। वह पत्नी मेरी थी, लेकिन शादी जैसे डैड से की हो। इसके बाद से परिवार के लोग मेरी हत्या की साजिश कर रहे हैं। 20 अक्टूबर को मामला दर्ज हुआपंचकूला के मनसा देवी थाने में शमशुद्दीन की शिकायत पर 20 अक्टूबर की रात को पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा, पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, अकील की बहन व पत्नी के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज किया। साथ ही पुलिस ने ACP विक्रम नेहरा के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की। उनके साथ टीम में इंस्पेक्टर पृथ्वी, PSI पूजा, सब इंस्पेक्टर प्रकाश और साइबर एक्सपर्ट के तौर पर PSI रामास्वामी शामिल हैं। 21 अक्टूबर को शिकायतकर्ता से पूछताछSIT टीम ने 21 अक्टूबर को शिकायतकर्ता शमशुद्दीन को पूछताछ के लिए मनसा देवी थाने बुलाया। शमशुद्दीन सुबह करीब साढ़े 11 पहुंचे, जिनसे शाम करीब 5 बजे तक पूछताछ चली। SIT ने उनसे केस से जुड़े तथ्य जुटाए और केस में शिकायतकर्ता बनने की खास वजह भी जानी। शमशुद्दीन ने खुद को अकील अख्तर की मां एवं पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के मायके का पड़ोसी बताया।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:00 am

रोहतक ASI संदीप लाठर केस की FIR सामने आई:IPS पूरन कुमार के विधायक साले की पत्नी का भी जिक्र, लिखा- अनुसूचित आयोग में बैठे रिश्तेदार जिम्मेदार

रोहतक में ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में रोहतक सदर थाने में दर्ज FIR नंबर 305 10 दिन बाद सामने आई है। ये वही FIR है, जिसमें दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार और पंजाब के बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक समेत 4 लोग नामजद हैं। सरकार ने सख्त हिदायत थी कि FIR सार्वजनिक न हो। यहां तक कि लाठर के परिजनों को भी FIR की कॉपी नहीं दी गई थी। FIR में कई चौकाने वाली जानकारियां हैं। इसमें 4 लोगों को नामजद किया गया। जिनमें रोहतक IG ऑफिस के सिक्योरिटी इंचार्ज सुनील, IPS वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार, IPS की पत्नी अमनीत पी. कुमार, अमन रतन MLA और एक अज्ञात का नाम लिखा है। FIR संदीप लाठर की पत्नी संतोष की शिकायत पर दर्ज हुई है। शिकायत में MLA की पत्नी का भी जिक्र है। इसमें लिखा है कि अनुसूचित आयोग में बैठे इनके रिश्तेदार (साले की पत्नी IG पद पर) जिम्मेदार हैं। हालांकि FIR के आरोपियों के नामों के कॉलम में सिर्फ 4 ही नामों का जिक्र है। पांचवें कॉलम में अन्य लिखा है। FIR में विधायक का नाम गलत लिखाइस FIR के पहले पन्ने पर चौथे आरोपी के तौर पर अमन रतन MLA लिखा है। अंदर के पन्ने में अमन रतन को IPS वाई पूरन कुमार का साला लिखा है। हकीकत में उनका नाम अमन रतन नहीं बल्कि अमित रतन है, जो पंजाब के बठिंडा देहात सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। विधायक की DIG पत्नी का जिक्र, नामजद नहींFIR के अंदर के पन्ने में अनुसूचित आयोग में बैठे रिश्तेदार का जिक्र है। शिकायत में संतोष ने लिखा है- गनमैन सुशील कुमार, आईजी ऑफिस के सुनील कुमार व अन्य इसके साथी लगातार आईजी पूरन कुमार, पत्नी अमनीत पी कुमार व अमन रतन MLA व अनुसूचित आयोग (साले की पत्नी IG पद पर है) में बैठे उनके रिश्तेदारों की ऊंची पहुंच होने का हवाला देकर संदीप पर दबाव बनाकर धमकी दे रहे थे। नाम गलत है तो क्लेरिकल एरर माना जाएगाएडवोकेट प्रदीप मलिक ने बताया कि FIR में अगर किसी का नाम गलत लिखा हुआ है तो उसे क्लेरिकल एरर माना जाएगा, जो बाद में ठीक कर दिया जाता है। दूसरा अगर FIR में किसी का जिक्र है और उसका नाम नहीं है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जब जांच शुरू होती है तो सभी से पूछताछ होती है। इसमें अगर कोई दोषी मिलता है तो उसका नाम जोड़ दिया जाता है और अगर किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलता तो उसका नाम निकाल दिया जाता है। 10 दिन बाद भी FIR की कॉपी मजिस्ट्रेट के पास जमा नहींएडवोकेट प्रदीप मलिक ने कहा कि अगर FIR होने के बाद मजिस्ट्रेट के पास जमा नहीं करवाई जाती तो इसका असर शिकायतकर्ता के केस पर पड़ेगा। 10 दिन बाद भी पुलिस ने FIR की कॉपी मजिस्ट्रेट के पास जमा नहीं करवाई। कॉपी भले ही परिवार के पास हो या पुलिस के पास, जब तक मजिस्ट्रेट के पास जमा नहीं होती, तब तक कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती और इसका असर केस पर पड़ता है। अब जानिए FIR की 5 अहम बातें.... अर्बन एस्टेट थाने में दर्ज भ्रष्टाचार के केस से शुरू हुआ मामलाशिकायतकर्ता संतोष ने बयान दिया- मेरे पति संदीप रोहतक साइबर सेल में ASI थे। कुछ समय पहले अर्बन एस्टेट थाने में IG पूरन कुमार व उनके गनमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज हआ था। यह केस होने से पहले व बाद में दबाव बनाने व धमकाने का सिलसिला शुरू हुआ। संदीप को ऊंची पहुंच का हवाला देकर मिल रही थी धमकीसंतोष ने आरोप लगाया- IG वाई पूरन कुमार, उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार, पूरन के साले अमन रतन, उनकी पत्नी अनुसूचित आयोग में अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर संदीप को लगातार धमकी दे रहे थे, क्योंकि गनमैन सुशील को पकड़ने वाली टीम में संदीप शामिल थे। इस केस में कई शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी होनी थी। इसी के चलते पूरन कुमार ने सुसाइड किया। ईमानदार अधिकारियों व कर्मचारियों की गिरफ्तारी का बना रहे थे दबावFIR में संतोष ने आरोप लगाया- अमनीत पी कुमार व उनके भाई अमन रतन ने शव का पोस्टमॉर्टम न करवाकर लगातार सरकार पर पुलिस विभाग के ईमानदार अधिकारियों व कर्मचारियों की गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा था, क्योंकि IPS पूरन कुमार व उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार के साथ कुछ भ्रष्ट IAS व IPS की बड़े स्तर पर विजिलेंस जांच चल रही थी। सरकार की तरफ से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई होनी थी। इसी कार्रवाई से बचने के लिए कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने मिलकर सरकार पर नाजायज दबाव बनाने का प्रयास किया। साथ ही उचित कार्रवाई करने वाले ईमानदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवा रहे हैं। संदीप लाठर ने पत्नी से कई बातें की थी शेयरFIR में संतोष के हवाले से जिक्र है कि वाई पूरन कुमार की पत्नी दबाव डालकर परिवार में कोई बड़ा पद लेने की तैयारी कर रही थी। इसी के चलते संदीप एक सप्ताह से मुझे (संतोष) कह रहा था कि पुलिस विभाग में ईमानदार कर्मचारियों व अधिकारियों का कोई महत्व नहीं है। मैंने संदीप को कई बार समझाया, लेकिन संदीप बार-बार यही कहता कि ईमानदार पुलिस अफसरों का नौकरी करने का कोई धर्म नहीं है। संदीप को मरने के लिए किया मजबूरFIR में संतोष ने आरोप लगाया कि अमनीत पी कुमार व उसके भाई अमन रतन ने ऊंची पहुंच का हवाला देकर IG वाई पूरन कुमार के कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को काफी परेशान किया। साथ ही संदीप को भी मरने के लिए मजबूर कर दिया। यह लड़ाई ईमानदार व भ्रष्ट अधिकारियों के बीच की है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:00 am

हरियाणा IPS सुसाइड- बिजारणिया को नोटिस जारी होगा:शराब कारोबारी की FIR जांच के दायरे में; SIT 3 पॉइंट्स पर आगे बढ़ रही

हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में रोहतक के तत्कालीन SP नरेंद्र बिजारणिया को जांच में शामिल होने का नोटिस जारी होगा। पूरन कुमार के 8 पेज के सुसाइड नोट में बिजारणिया का नाम बोल्ड अक्षरों में लिखा था। इस सुसाइड केस में गठित चंडीगढ़ पुलिस की SIT 3 बिंदुओं पर जांच कर रही है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण ये सवाल है कि रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में शराब कारोबारी प्रवीण बंसल की शिकायत पर 6 अक्टूबर को दर्ज FIR कहीं किसी के प्रेशर में तो नहीं हुई? इस FIR में पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। ये FIR दर्ज होने के अगले ही दिन यानी 7 अक्टूबर को पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में सुसाइड कर लिया था। चंडीगढ़ SIT से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच और प्रारंभिक पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि पूरन कुमार की मौत का कारण 8 पेज के सुसाइड नोट में बताई गई परिस्थितियों से मेल खा रहा है। जांच का उद्देश्य यह वेरिफाई करना है कि क्या रोहतक की FIR ने IPS के सुसाइड के लिए तत्काल कारण का काम किया? क्या इसमें कोई सुनियोजित साजिश शामिल थी? रोहतक की FIR से जुड़े 8 पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। चंडीगढ़ पुलिस SIT की इन 3 बिंदुओं पर जांच... 1. चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जांच इस बात पर केंद्रित है कि क्या IPS वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ 6 अक्टूबर को रोहतक में दर्ज की गई FIR किसी भी तरह से प्लांड या इफैक्टेड तो नहीं थी? 2. क्या इस FIR का IPS वाई पूरन कुमार की मौत से सीधा संबंध था? हालांकि जांच में कई गवाहों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं, और जांच के दौरान संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर तलब किया जा रहा है। 3. SIT पूरन कुमार की पूर्व की सर्विस के दौरान की गई शिकायतों और हरियाणा सरकार के साथ की गई पत्राचार से संबंधित डॉक्यूमेंट भी मंगा रही है, ताकि पूरे मामले की एक टाइम लाइन बनाई जा सके और इससे से दी गई डिटेल की पुष्टि की जा सके। सुसाइड की पुष्टि के लिए ये कर रही SITचंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, IPS वाई पूरन कुमार की मौत कैसे हुई, यह पता लगाने के लिए लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। खासकर उस शिकायत के बारे में जो 6 अक्टूबर को रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में दर्ज हुई थी, जिसमें कुमार के कर्मचारी सुशील कुमार का नाम था। शराब का कारोबार करने वाले प्रवीण बंसल ने आरोप लगाया था कि सुशील ने उनसे हर महीने 2.5 लाख रुपए मांगे थे, ताकि उनके कारोबार में कोई दखल न दे। यह FIR पूरन कुमार के चंडीगढ़ में मरने से ठीक एक दिन पहले, यानी 6 अक्टूबर को दर्ज हुई थी। अब तक 8 पुलिसकर्मियों के लिए गए बयानSIT रोहतक में दर्ज FIR के संबंध में 8 पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज कर चुकी है। इनमें वे अधिकारी शामिल हैं जो रोहतक FIR और दिवंगत IPS अधिकारी के चंडीगढ़ स्थित घर और ऑफिसर, दोनों के महत्वपूर्ण मोड़ों पर मौजूद थे। इस पूरे मामले की जांच चंडीगढ़ के सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है, जो IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई है। बिजारणिया-प्रवीण बंसल को जारी होगा नोटिसSIT रोहतक के शराब कारोबारी प्रवीण बंसल और रोहतक के पूर्व SP नरेंद्र बिजारणिया से भी पूछताछ करने की योजना बना रही है, ताकि FIR से पहले उनकी भूमिका और बातचीत स्पष्ट हो सके। रोहतक FIR में नामजद पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार से भी पूछताछ की गई है। इसको लेकर जल्द ही चंडीगढ़ SIT नोटिस भी जारी करेगी। SIT ने रोहतक पुलिस से मांगी कई जानकारियां जांच टीम ने रोहतक पुलिस से FIR , दैनिक डायरी रिपोर्ट (DDR) एंट्री, शिकायतकर्ता की पहचान और सुशील कुमार की गिरफ्तारी की प्रक्रिया के बारे में डिटेल्ड जानकारी मांगी है। पुलिस शिकायतकर्ता और रोहतक के अधिकारियों के बीच हुए कम्युनिकेशन की भी रिव्यू कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि FIR दर्ज करने में किसी तरह का दबाव तो नहीं डाला गया था। पूरे मामले को फिर से जोड़ने के लिए उनकी गवाही की हरियाणा पुलिस मुख्यालय और रोहतक अर्बन एस्टेट थाने के रिकॉर्ड से जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:00 am

अमेरिका में युवक के मर्डर का CCTV:डिपार्टमेंट स्टोर में सिर पर मारी गोली, फिर खुद को किया शूट; 2 नवंबर तक करनाल आएगा शव

करनाल के हथलाना गांव के प्रदीप (35) की अमेरिका में गोली मारकर मर्डर करने का CCTV फुटेज सामने आया है। एक मिनट 5 सेकेंड की फुटेज में पूरा मामला साफ दिख रहा है। संतरी रंग की टी-शर्ट पहने आरोपी पहले डिपार्टमेंटल स्टोर में आता है। इधर-उधर घूमता है। फिर तेजी से पिस्टल लोड करके बिलिंग काउंटर पर खड़े प्रदीप को गन पॉइंट पर लेता है। इससे पहले ही प्रदीप संभल पाता, आरोपी फायर कर देता है। फिर आरोपी खुद की कनपटी पर पिस्टल से गोली मार लेता है। इसके बाद स्टोर में अफरा-तफरी मच गई। यह वारदात 17 अक्तूबर की शाम 5 बजकर 19 मिनट पर अमेरिका के पोर्टलैंड-वाशिंगटन बॉर्डर के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर में हुई। परिवार के मुताबिक गोली मारने वाला युवक भारतीय मूल का है और रिटायर्ड फौजी है। हालांकि अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। प्रदीप 8 बहनों का इकलौता भाई था। उसकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी, लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं थी। परिवार ने सरकार से अपील की है कि प्रदीप के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि गांव में अंतिम संस्कार किया जा सके। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रदीप का शव 2 नवंबर तक आ सकता है। सिलसिलेवार ढंग से जानिए CCTV में क्या दिख रहा.... परिवार को दोस्तों ने दी जानकारीप्रदीप की हत्या की खबर परिवार को अमेरिका में रहने वाले प्रदीप के दोस्तों से मिली। परिवार के अनुसार, 17 अक्तूबर की रात प्रदीप के एक साथी ने फोन कर बताया कि एक रिटायर्ड फौजी स्टोर में आया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। प्रदीप को गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिवार ने बताया कि फायरिंग की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। अमेरिकी पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में व्यक्तिगत विवाद की बात सामने नहीं आई है। मामले की गहनता से जांच जारी है। डेढ़ साल पहले गया था अमेरिका, कर्ज चुकाने की थी उम्मीदपरिवार के मुताबिक, प्रदीप करीब डेढ़ साल पहले डंकी रूट से अमेरिका गया था। उसे वहां तक पहुंचने में 8 महीने का वक्त लगा। वह पोर्टलैंड-वाशिंगटन बॉर्डर के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर में नौकरी कर रहा था। उसने कुछ दिन पहले ही परिवार से बात कर बताया था कि उसे स्थायी काम मिल गया है और अब वह धीरे-धीरे घर का 42 लाख रुपए का कर्ज चुका देगा। प्रदीप के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। गांव के लोग बोले - कर्ज में डूबा परिवार अब पूरी तरह टूट गयाहथलाना गांव के ग्रामीण सतपाल पहलवान ने बताया कि प्रदीप के परिवार पर पहले से ही करीब 42 लाख रुपए का कर्ज था। घर की आर्थिक हालत काफी खराब थी। प्रदीप ही परिवार की रीढ़ था। अब उसके जाने के बाद घर पूरी तरह टूट गया है। गांव में हर कोई उसकी ईमानदारी और मेहनत की मिसाल देता है। प्रदीप के परिवार ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए। पहले भी इसी गांव के युवक की अमेरिका में हुई थी हत्या3 महीने पहले हथलाना गांव के ही संजीव (32) की कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एक रेस्टोरेंट में काम करता था और अपने कमरे से खाना लेने के लिए बाहर गया था। तभी किसी ने उसे गोली मार दी। संजीव वर्ष 2016 में 35 लाख रुपए खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका गया था। उसकी पीआर (स्थायी नागरिकता) भी हो चुकी थी और वह चार दिन बाद भारत लौटने वाला था। उसकी शादी की बातचीत भी चल रही थी। पुलिस ने उस केस में भी अब तक आरोपी की पहचान नहीं की है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या दोनों मर्डर केस में कुछ संबंध है या नहीं।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:00 am

फरीदाबाद में कारोबारी के मर्डर के पीछे कॉलगर्ल:फोन करके संबंध बनाने बुलाया; गेस्ट हाउस में पहुंचे बॉयफ्रेंड ने चाकू घोंपकर मार डाला

फरीदाबाद में 26 वर्षीय चारा कारोबारी मारूफ के मर्डर के पीछे कॉलगर्ल का किस्सा सामने आ रहा है। उत्तर प्रदेश के कोसीकलां निवासी इस कारोबारी की 21 अक्टूबर को ही बड़खल के एक गेस्ट हाउस में युवती से मुलाकात हुई थी। यही से दोनों की पहचान बढ़ी। इसके बाद युवती ने फोन करके मारूफ को दोबारा मिलने को बुलाया। 23 अक्टूबर को उसी गेस्ट हाउस में दोनों फिर मिले। इसी बीच युवती के बॉयफ्रेंड को पता चला गया। वह गेस्ट हाउस पहुंचा। मारूफ को बाहर बुलाकर उससे झगड़ा किया। बात इतनी बढ़ी कि चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या हादसा लगे, इसके लिए मारूफ की लाश को बड़खल पुल के नीचे फेंक दिया। 24 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने मारूफ के परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी। परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को युवती की कॉल आने वाली बात बताई है। वो युवती कॉलगर्ल है। वहीं ओल्ड फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है। किसी युवती या कॉलगर्ल की भूमिका की भी जांच हो रही है। अभी अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है। गेस्ट हाउस में ही युवती से मुलाकात हुईकोसीकलां के रहने वाला मारूफ पशुओं का चारा (भूसा) खरीदने और बेचने का काम करता था। मारूफ के परिवार में वो 2 भाई और 4 बहने हैं। मारूफ का बड़ा भाई कैब ड्राइवर है। मारूफ के भाई शाहनवाज ने बताया कि 21 अक्तूबर को मारूफ फरीदाबाद आया था। यहां वह बड़खल स्थित एक गेस्ट हाउस में रात को रुका। यहां पर उसकी मुलाकात युवती से हुई। युवती संभवत कालगर्ल है। मारूफ तब तो कोसीकलां चला गया। 23 अक्टूबर को युवती ने कॉल करके बुलायामारूफ के परिजनों का कहना है कि 23 अक्टूबर को युवती की मारूफ के पास कॉल आई और मिलने के लिए फरीदाबाद बुला लिया। 23 अक्टूबर को शाम 4 बजे मारूफ घरवालों को बताए बगैर मोहल्ले के ही इमलाख के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर फरीदाबाद चला गया। फरीदाबाद आकर दोनों दोस्तों ने एक फिल्म देखी। जिसके बाद रात को करीब 8 बजे मारूफ को घर जाने के लिए छोड़कर इमलाख दिल्ली चला गया। रात को दोबारा गेस्ट हाउस में युवती से मिलापरिवार ने बताया कि ​​​​​​इमलाख के दिल्ली चले जाने के बाद मारूफ ने युवती को मिलने के लिए बुला लिया। बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास मारूफ ने उसी गेस्ट हाउस में कमरा बुक कर लिया।, लेकिन देर रात युवती के बॉयफ्रेंड को दोनों के गेस्ट हाउस में होने की जानकारी मिल गई। जिसके बाद बॉयफ्रेंड मौके पर पहुंचा और मारूफ को बाहर बुलाया। उसके बाद मारपीट की गई और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। बड़खल पुल के नीचे डेडबॉडी मिली23 अक्टूबर को रात में ही पुलिस को बड़खल मेट्रो पुल के नीचे बॉडी मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास मौजूद मोबाइल से परिजनों का नंबर लेकर जानकारी दी। मारूफ के भाई शाहनवाज ने बताया कि पुलिस का कॉल 24 अक्टूबर तड़के करीब साढ़े तीन बजे आया। पुलिस ने उनको बताया कि मारूफ का एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन जब वह फरीदाबाद पहुंचे तो मारूफ का शव बीके अस्पताल में रखा हुआ था। परिजन बोले- हत्या की गईशाहनवाज ने बताया कि जब उन्होंने मारूफ की बॉडी को देखा तो उनको पता चला कि उसके साथ मारपीट की गई है। शरीर पर धारदार हथियार और चाकू मारे गए हैं। परिजनों ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाकर पुलिस को बताया। जिसमें युवती के बारे में भी बताया। पुलिस बोली- कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहेओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी विष्णुमित्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मेट्रो के पिलर के पास युवक की लाश पड़ी है। मौके पर देखा तो शरीर पर चाकू के निशान थे। मृतक की कमरे में चाकू के 5-6 गहरे घाव हैं। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। किसी युवती द्वारा मारूफ को बुलाए जाने के बारे में अभी जांच होगी। मोबाइल के कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद दूसरी चीजें साफ हो पाएंगी।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 5:00 am

कारपेंटर बाजार: कारोबार बढ़ाने तैयार होगा एक बाजार, क्लस्टर के लिए जगह की तलाश

कारपेंटरों को एक स्थान पर ही बड़ा बाजार देने के मकसद से जिले में कारपेंटर क्लस्टर बनाया जाएगा। बीते दिनों भोपाल में हुई कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के बाद इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शुक्रवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं​ कि इस कारपेंटर क्लस्टर को बनाए जाने के लिए उचित जगह का चयन किया जाए। जानकारी के अनुसार इसके लिए ऐसी जगह चुनी जानी है जहां कारपेंटर यूनिट के साथ डिस्प्ले सेंटर भी बनाया जा सके। इस बैठक में कलेक्टर चौहान ने निर्देश ​दिए कि जिले की हर ग्राम पंचायत में विशेष दल गठित कराएं। इस दल के सहयोग से हर गाँव में पढ़ाई से दूर बच्चों का शाला में प्रवेश, गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के सभी फॉलोअप, जन हितैषी एप डाउनलोड करवाना, योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पात्र लोगों के फॉर्म भरवाए जाएं। हर विकासखंड में 100-100 किसान चिन्हित कर जैविक खेती कराएं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि हर विकासखंड में जैविक खेती के लिए 100-100 किसान चिन्हित किए जाएं। विभागीय अधिकारियों से व कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों को तकनीकी सलाह दिलाकर इन किसानों से जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही सफलतापूर्वक जैविक खेती कर रहे किसानों द्वारा उत्पादित उपज का प्रदर्शन स्टॉल लगाकर बाजारों में कराएं। कलेक्टर चौहान ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि पराली जलाने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोका जाए। इस पर जीरो टॉलरेंस हो। उन्होंने कृषि व उससे जुड़े विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी कि किसानों को पराली प्रबंधन के लिए जागरुक करें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि धान व अन्य फसलों की कटाई करने वाले सभी हार्वेस्टर में नरवाई व पराली एकत्रित करने वाली एसएमएस मशीन (रोलिंग ड्रम) अनिवार्यत: लगी होना चाहिए। यदि कोई हार्वेस्टर मालिक ऐसा न करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:54 am

बिना फिटनेस के पकड़ी स्कूल बस, शराब पीकर बोलेरो चलाते पकड़ा चालक

गोला का मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूल बस को बिना परमिट व फिटनेस के सड़क पर संचालित होते हुए पकड़ा। ट्रैफिक प्रभारी अभिषेक रघुवंशी ने जब रिषी गालव पब्लिक स्कूल की बस एमपी 07 पी 1522 के चालक से बस के दस्तावेज मांगे तो चालक पर बस का परमिट व फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं था। इस पर बस को जब्त कर गोला का मंदिर ट्रैफिक थाने पर जब्त कर लिया गया। गोला का मंदिर चौराहा से स्टेशन की ओर हूटर बजाते हुए ओवर स्पीड आ रही एक बोलेरो एमपी 06 सीए 6295 को रोककर चेक किया तो चालक शराब के नशे में था। इस पर बोलेरो को जब्त कर चालान कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने 10500 रुपए का जुर्माना किया। ट्रैफिक सुधार अभियान के दौरान ही झांसी रोड ट्रैफिक प्रभारी केपी तोमर ने गोविंदपुरी, सिटी सेंटर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सड़क पर नो पार्किंग में पार्क वाहनों व अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को समझाइश देकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान नो पार्किंग में पार्क 8 वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:53 am

दिवाली मनाने गए ट्रांसपोर्टर के घर से 4 तोला सोना ले गए चोर

दिवाली मनाने गांव (जौरा) गए ट्रांसपोर्टर के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। रात 2.40 बजे चोर घर में घुसे। बच्चों की गुल्लक और दहेज में मिला चार तोला सोना लेकर 3.12 बजे फरार हो गए। सिर्फ 32 मिनट में लाखों का माल समेटकर ले गए। घर में लगे CCTV कैमरे की डीवीआर भी उखाड़कर ले गए। घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर लिया है। पुश्तैनी घर में दिवाली मनाने गया था परिवार आनंद नगर सी-ब्लॉक निवासी चंद्रपाल सिंह राजपूत ट्रांसपोर्टर हैं। चंद्रपाल श्री नवग्रह फेयर करियर के नाम से कंपनी संचालित करते हैं। जौरा (मुरैना) में उनका पुश्तैनी घर है। 20 अक्टूबर को चंद्रपाल सिंह अपने परिवार के साथ हर साल की तरह इस वर्ष भी दिवाली मनाने के लिए गांव जौरा (गए थे। घर में कोई नहीं था। ताले लगे थे। सिर्फ 32 मिनट में चोरी को दिया अंजाम 23 अक्टूबर की रात करीब 2:40 बजे तीन चोर गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे। घर से बच्चों की चार गुल्लक, 4 सोने की अंगूठियां, 4 चूड़ियां, एक सोने का कॉलर और चांदी के जेवर मिलाकर करीब 6 लाख रुपए का सामान ले गए। 3:12 बजे तक सिर्फ 32 मिनट में चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए। चोर CCTV कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए ताकि फुटेज न मिल सके। पड़ोस में रहने वाली चंद्रपाल की बहन ने सुबह घर का ताला टूटा देखा और उन्हें जानकारी दी। चंद्रपाल तुरंत घर पहुंचे और चोरी का पता लगते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने वाले मकान में लगे कैमरे में तीन चोर एक बाइक से आते और फिर चोरी के बाद पैदल जाते हुए दिखे। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और साइबर सेल ने मौके से मिले सुबूतों की जांच शुरू कर दी है। कुछ फिंगरप्रिंट मिले हैं, जिनका मिलान पुराने अपराधियों से कराया जा रहा है। जाते-जाते बच्चों की गुल्लक भी ले गए चोर चंद्रपाल ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं, जिन्हें रोज 50 से 100 रुपए देकर बचत के लिए गुल्लक भरने को कहते थे। साथ ही उन्हें शादी में मिले चार तोला सोने के जेवर भी घर में रखे थे, जिन्हें चोर उठा ले गए।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:53 am

कार्बाइड गन घातक घोषित, किसी ने खरीदी-बेची तो आर्म्स एक्ट का केस

प्रदेशभर में कैल्शियम कार्बाइड गन से अब तक 300 से अधिक बच्चों की आंखों को गंभीर नुकसान हो चुका है। सरकार ने इसे बनाने, बेचने और खरीदने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही इसे घातक विस्फोटक यंत्र घोषित कर दिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद शुक्रवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक हुई। इसमें गृह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा डीजीपी कैलाश मकवाना भी शामिल थे। एक्सपर्ट राय के बाद तय हुआ कि कार्बाइड गन को प्रतिबंधित घातक विस्फोटक यंत्र माना जाएगा। जो कोई भी इसे बनाए, बेचे या खरीदेगा, उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट 1959, विस्फोटक अधिनियम 1884 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत केस दर्ज किया जाएगा। अब इसे रखना गैर जमानती अपराध है और पुलिस तुरंत गिरफ्तारी कर सकती है। घायल बच्चों से मिले सीएम, इलाज में प्राथमिकता देंगे मुख्यमंत्री शुक्रवार रात हमीदिया अस्पताल पहुंचे और कार्बाइड गन से घायल बच्चों व लोगों से मुलाकात की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऐसे घायलों का इलाज हाई प्रायोरिटी पर किया जाए। जिनका ऑपरेशन जरूरी है, उन्हें तत्काल सुविधा दी जाए। जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान और एयर एम्बुलेंस की मदद भी दी जाएगी। बाजारों से गायब हुई तो 1300 से 2500 रुपए तक में ऑनलाइन बिकने लगी कार्बाइड गन अब तक प्रदेश में 15 एफआईआर... शुक्रवार शाम तक प्रदेशभर में आर्म्स एक्ट और विस्फोट अधिनियम के तहत 15 केस दर्ज किए गए। भोपाल में 6, विदिशा में 8 और ग्वालियर में 1 एफआईआर हुई।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:53 am

स्कूलों में चलेगा सोशल मीडिया अवेयरनेस कैंपेन

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंढरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से स्कूलों में सोशल मीडिया अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जाएंगे। इसको लेकर बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके हिसाब से स्कूलों में स्टूडेंट्स को इस प्रोग्राम के जरिए साइबर हाइजीन और साइबर सिक्योरिटी की बेस्ट प्रैक्टिसेज कराई जाएंगी। इसके अंतर्गत एक्टिविटीज में लीडरशिप राउंड टेबल, क्विज, फिशिंग सिमूलेशन एक्सरसाइज, वर्कशॉप, वेबीनार, सोशल मीडिया कैंपेन्स, वल्नरेबिलिटी पैचिंग कॉम्प्टीशंस, सिक्योरिटी ड्रिल्स आ​दि कराई जाएंगी। इन एक्टिविटीज को कराने के लिए स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दे दिए गए हैं। कि वे अपने हिसाब से अक्टूबर के समाप्त होने से पहले अपने यहां ये एक्टिविटीज कराएं।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:51 am

नगर परिषद में वित्तीय अनियमितता का मामला, अध्यक्ष को नोटिस

सुसनेर| नगर परिषद में वित्तीय अनियमितताओं के मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। शासन ने अध्यक्ष लक्ष्मीपति राहुल सिसोदिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ई-रिक्शा और स्वच्छता सामग्री की खरीदी में नियमों के उल्लंघन के आरोपों पर 15 दिन में जवाब तलब किया गया है। लोकायुक्त जांच क्रमांक 0035/ई/2024 में यह तथ्य सामने आए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदे गए 5 ई-रिक्शा में वित्तीय नियमों की अनदेखी हुई। प्रति वाहन ₹1.57 लाख की वास्तविक कीमत के बजाय ₹4.81 लाख की दर से खरीदी की गई, जिससे निकाय को ₹16 लाख से अधिक का नुकसान हुआ। जांच में यह भी पाया गया कि स्वच्छता सामग्री की खरीदी बिना निविदा प्रक्रिया के और एक ही फर्म से की गई। आदेश में कहा गया है कि यह कार्यवाही किसी व्यक्ति विशेष को अनुचित लाभ देने के उद्देश्य से प्रतीत होती है। उप सचिव प्रमोद कुमार शुक्ला ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में जवाब न मिलने पर शासन एकपक्षीय कार्रवाई कर सकता है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:50 am

बड़े श्रीनाथ मंदिर पर उत्सव 3 से 5 तक, मथुराधीश की हवेली पर अन्नकूट व खोयरी पर दीपोत्सव कल

भास्कर संवाददाता| राजगढ़ दीपावली के बाद शहर में अब धार्मिक उल्लास और भक्ति का वातावरण बनने लगा है। पवित्र कार्तिक मास के आगमन के साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजनों की तैयारियां शुरू हो गई थी। पुष्टिमार्गीय परंपराओं से जुड़े अन्नकूट महोत्सव, दीपोत्सव और परिक्रमा जैसे आयोजन इस बार भव्य रूप में होंगे। इन आयोजनों को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। मथुराधीश हवेली में आज से अन्नकूट महोत्सव : शहर के किला गांधी चौक स्थित अति प्राचीन छोटे श्रीनाथ मंदिर (मथुराधीश हवेली) में 127वां अन्नकूट महोत्सव आज शनिवार से शुरू होगा। दो दिवसीय आयोजन के तहत आज शाम 7 बजे से मंदिर परिसर में गोचारण लीला और दीपदान उत्सव का आयोजन होगा। वहीं रविवार शाम 5:30 बजे से भव्य अन्नकूट दर्शन होंगे। पुष्टिमार्गीय आचार्य गोस्वामी विनय कुमार की उपस्थिति में भगवान मथुराधीश को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। करीब दो घंटे तक भक्त अन्नकूट दर्शन कर सकेंगे। शाम 7:30 बजे आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण होगा। 3 नवंबर को बड़े श्रीनाथ मंदिर पर होगा अन्नकूट इसी क्रम में शहर के विशाल बड़े श्रीनाथ मंदिर में 115वां अन्नकूट उत्सव सोमवार 3 नवंबर को मनाया जाएगा। मंदिर के मुखिया गिरिराज अनंत के अनुसार, सुबह 10 बजे गोवर्धन पूजा होगी और शाम 5 बजे से वैष्णवजनों को अन्नकूट दर्शनों का लाभ मिलेगा। मंदिर परिसर में विशेष सजावट की जा रही है और तैयारियां पूरी कर ली। सत्यनारायण मंदिर पर 4 को परिक्रमा, 5 को 56 भोग शहर के प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में 4 नवंबर को परंपरागत परिक्रमा का आयोजन होगा। हर साल की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु मंदिर के चारों ओर 11 परिक्रमा लगाकर लगभग 5 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। भजन-कीर्तन, ध्वज, गाजे-बाजे और जयघोष के बीच यह यात्रा संपन्न होगी। अगले दिन कार्तिक पूर्णिमा पर 56 भोग उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:49 am

मेड़तवाल समाज के दीपावली मिलन समारोह में दिखी संस्कृति और परंपराओं की झलक

राजगढ़ | शहर में दीपावली पर्व के बाद सामाजिक मेल-मिलाप और सौहार्द के कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को मेड़तवाल समाज द्वारा शहर के एक निजी होटल में दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत समाज की कुलदेवी मां फलोदी की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर मां फलोदी की आराधना की और दीपावली की पारंपरिक खुशियां साझा कीं। समारोह में समाज के लगभग 200 सदस्य शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आपसी एकता और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठजनों और युवा सदस्यों ने मिलकर आगामी वर्ष में सामजिक आयोजनों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में दीपावली और होली का संयुक्त मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजन में सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली। महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक परिधानों में लोकगीतों की प्रस्तुति दी। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन पारंपरिक संस्कृति को जीवंत रखते है। सामाजिक संगोष्ठी, परिचर्चा और सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी ने इस तरह के आयोजन को नियमित रूप से जारी रखने पर सहमति जताई।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:49 am

सुसनेर में भावांतर योजना की खरीदी शुरू, तकनीकी दिक्कतें भी रहीं सामने

शुक्रवार से सुसनेर विकासखंड में भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी का शुभारंभ हो गया। पहले दिन तकनीकी दिक्कतों के चलते किसानों और प्रशासन दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऑनलाइन प्रवेश पर्ची में लिंक फेल होने के कारण किसानों की पर्चियां नहीं बन पा रही थीं, जिससे प्रवेश द्वार पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस पर भारसाधक अधिकारी एवं नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी और मंडी सचिव राजेंद्र शर्मा ने किसानों को टोकन बांटकर खरीदी शुरू करवाई। दोपहर तक लिंक चालू हो जाने पर टोकन वाले किसानों की पर्चियां भी बन गईं। भावांतर योजना के अंतर्गत लगभग 10,000 किसानों ने पंजीयन कराया है। योजना के अनुसार किसानों को मंडी में मिलने वाले मॉडल रेट से ऊपर की भावांतर राशि 15 दिन की अवधि में सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। मॉडल रेट 15 दिन की नीलामी के आधार पर तय किया जाएगा, यानी 15 दिन तक औसत मूल्य देखे जाएंगे और उसके बाद मॉडल रेट प्रदर्शित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:48 am

एक बगिया मा के नाम अभियान में खराब प्रगति 19 का काटा वेतन

राजगढ़| मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने गत दिवस जिला पंचायत सभागृह में ‘एक बगिया माँ के नाम’ और जल संचय, जन भागीदारी अभियान की समीक्षा बैठक की। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित थे। बैठक के दौरान अभियान में खराब प्रगति पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए 3 सहायक यंत्रियों, 3 अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों और 13 उपयंत्रियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। इनके काटे गए वेतन: सहायक यंत्री, जनपद पंचायत खिलचीपुर एवं जीरापुर-गोपाल सिंह किरार, जनपद पंचायत राजगढ़-मेहताब सिंह अहिरवार, जनपद पंचायत नरसिंहगढ़-शैतान सिंह, जनपद पंचायत सारंगपुर एवं जीरापुर-ललित कुमार दुबे, जनपद पंचायत राजगढ़-दीपक यादव, जनपद पंचायत नरसिंहगढ़-मांगीलाल दांगी, जनपद पंचायत ब्यावरा: सुनील कुमार मण्डलोई, विवेक ललित, अजय परमार, दिलीप कनाडे, जनपद पंचायत खिलचीपुर-पंकज सिंह, जनपद पंचायत नरसिंहगढ़-राहुल मेशराम, प्रशांत शर्मा, निशा बनवाले, जनपद पंचायत राजगढ़-सुरेश सुमन, जनपद पंचायत सारंगपुर: सत्यप्रकाश शर्मा, दिवाकर दुबे, अनिल कुमार जालोन, जनपद पंचायत जीरापुर-अनिल शिवहरे

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:48 am

25 साल में निकायों में लगे दैनिक वेतन भोगी और उन्हें लगाने वालों की मांगी जानकारी

भास्कर संवाददाता| राजगढ़ जिले के सभी 14 नगरीय निकायों में साल 2000 के बाद से यानी पिछले 25 सालों में लगे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और उन्हें लगाने वाले अधिकारी इन िदनों पशोपेश में हैं। 2000 के बाद निकायों में लगाए गए दैनिक वेतन भोगियों को नियम विरुद्ध मानते हुए, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय के उपसचिव द्वारा प्रदेश भर से इनकी जानकारी मांगी गई है। दरअसल, प्रदेश शासन के वित्त विभाग द्वारा 28 मार्च 2000 को आदेश जारी किए गए थे कि शासन के किसी भी विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में किसी भी कर्मचारी की नियुक्ति न की जाए। लेकिन इस आदेश के बावजूद जिले के लगभग सभी निकायों में तत्कालीन परिषद अध्यक्ष और अधिकारियों की मनमर्जी से बिना किसी नियम-कायदे के अनेक दैनिक वेतन भोगियों को नियुक्त कर लिया गया। शासन से मिलने वाली चुंगी से इन्हें लगातार वेतन भी दिया जाता रहा। खास बात यह है कि स्थानीय स्तर पर नियुक्त किए गए इन दैनिक वेतन भोगियों की जानकारी विभाग के उच्च कार्यालय को भी नहीं है। यही कारण है कि पिछले दिनों नगरी विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव प्रमोद कुमार शुक्ला द्वारा बीते 25 साल में प्रदेश के सभी जिलों के नगरीय निकायों में नियुक्त दैनिक वेतन भोगियों और उनकी नियुक्ति दिनांक, नियुक्त करने वाले अधिकारी सहित तमाम जानकारी मांगी गई है। बीते साल ही कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा ने जिले के सभी निकायों में सितंबर 2016 के बाद लगे दैनिक वेतन भोगियों की जानकारी मंगवाई थी। उस जानकारी में जिलेभर में इस अवधि के बाद 733 दैनिक वेतन भोगियों की नियुक्ति की जानकारी सामने आई थी। इन्हें दिए जाने वाले वेतन के कारण निकायों पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों को निकायों से हटाने के आदेश भी दिए गए थे। लेकिन बीते करीब एक वर्ष में सिर्फ खिलचीपुर निकाय ने इस अवधि के बाद लगे 28 कर्मचारियों को हटाया, राजगढ़ जिले के शेष नगर निकायों में अब भी कार्रवाई अटकी हुई है। कार्रवाई की जाएगी ^नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जिले के सभी 14 निकायों में 28 मार्च 2000 के बाद से अब तक नियुक्त दैनिक वेतन भोगियों के संबंध में विस्तृत जानकारी 25 अक्टूबर तक मांगी है। पचोर और तलेन निकाय की जानकारी मिल चुकी है। शेष निकायों को भी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। देरी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -आरएस साहू, प्रभारी पीओ डूडा, राजगढ़ कर्मचारियों के रोजगार, निकायों की व्यवस्थाओं पर संकट जानकारी मंगाने को लेकर माना जा रहा है कि वित्त विभाग के नियमानुसार यह नियुक्तियां सही नहीं होने के कारण ऐसे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई की जा सकती है। इससे जिले के करीब 1 हजार से अधिक कर्मचारियों पर तो संकट आएगा ही, वहीं निकायों में सफाई, बिजली, जल वितरण, निर्माण और अन्य जरूरी काम भी प्रभावित होंगे।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:48 am

निधि भारद्वाज अवकाश पर, खिलचीपुर एसडीएम को राजगढ़ का प्रभार

राजगढ़| अब तक राजगढ़ एसडीएम के पद का प्रभार संभाल रही डिप्टी कलेक्टर निधि भारद्वाज 27 अक्टूबर से 21 नवंबर तक कुल 26 दिनों के लिए अवकाश पर रहेंगी। उनके अवकाश काल में राजगढ़ एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार खिलचीपुर एसडीएम अंकिता जैन को सौंपा गया है। यह आदेश अपर कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है।आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि निधि भारद्वाज के अवकाश अवधि के दौरान राजगढ़ एसडीएम के सभी प्रशासनिक, न्यायिक और फील्ड स्तर के कार्यभार अंकिता जैन संभालेंगी।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:48 am

दिन भर छाए बादल, कल से जिले में तीन दिन बारिश की संभावना

राजगढ़| अक्टूबर के महीने में मौसम लगातार अपनी रंगत बदल रहा है। इस महीने के दूसरे सप्ताह में जिले में सर्दी ने दस्तक दी थी। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के करीब पहुंच गया था। लेकिन बीते एक हफ्ते से जिलेवासियों को दिन और रात में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री से अधिक बना हुआ है। शुक्रवार से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शुक्रवार को पूरे दिन शहर में हल्के बादल छाए रहे। बादलों के कारण दिन के तापमान में करीब आधा डिग्री की गिरावट हुई। लेकिन उमस ने दिनभर लोगो को परेशान किया। आज भी मौसम का हाल लगभग वैसा रही रहने का अनुमान है। हालाकि कल यानि रविवार से जिले में कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। रविवार से होने वाले बारिश का सिलसिला मंगलवार तक रहने का अनुमान है। ऐसे में दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है। बुधवार को मौसम खुलेगा बादलों के छंटने पर रात में ठंड का अहसास बढ़ जाएगा। इधर बारिश की संभावना से किसान उत्साहित है। दरअसल इन दिनों किसान रबी फसलों की बुवाई की तैयारी में लगे है। ऐसे में इस समय बारिश होने से खेतों में नमी बढ़ने के साथ बोवनी के लिए उपयुक्त परिस्थितियां बनेगी।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:47 am

जिला वॉटरशेड सलाहकार समिति की बैठक 27 को

राजगढ़| जिला वॉटरशेड सलाहकार समिति की बैठक 27 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर एक बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा करेंगे। बैठक में परियोजना के अद्यतन भौतिक और वित्तीय प्रगति पर प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही परियोजना की शेष अवधि के लिए विभिन्न मदों में अवशेष राशि के गुणवत्तापूर्ण उपयोग के लिए तैयार कार्ययोजना की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा, बैठक में परियोजना से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:47 am

गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा प्रोसेसिंग की प्रक्रिया बढ़ाएं

गोंदिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरा प्रोसेसिंग और खाद निर्माण की प्रक्रिया का निरीक्षण निगम आयुक्त अभिलाष िमश्रा ने शुक्रवार सुबह अपर आयुक्त पवनकुमार सिंह के साथ करते हुए निर्देशित किया कि कचरे की प्रोसेसिंग की प्रक्रिया बढ़ाई जाए, ताकि अधिक से अधिक कचरे का निष्पादन किया जा सके। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लीगेसी वेस्ट के निस्तारीकरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही गीले कचरे से खाद बनाए जाने संबंधित प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली गई कि जो खाद बनाई जाती है, उसका उपयोग कहां पर किया जाता है। प्लांट प्रभारी शंकर ने बताया कि गीले कचरे से बनी खाद का उपयोग किसानों द्वारा खेतों में खाद के रूप में किया जाता है और सूखे कचरे का उपयोग आरडीएफ बनाने में होता है, जिसे सीमेंट प्लांट को भेजा जाता है। इस प्रकार से हमें कचरे से आय भी प्राप्त होती है, जो कि कचरे से कंचन की परिकल्पना को साकार करती है। इसके साथ गऊघाट स्थित ट्रांसफर स्टेशन का भी निरीक्षण किया, जहां कचरे का पृथक्करण करते हुए गोंदिया भेजा जा रहा है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:45 am

श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना:दो अन्नपूर्णा रसोई में प्रतिदिन 200 कूपन की एंट्री, इनमें 75 प्रतिशत फर्जी, 25 फीसदी ही खाना खा रहे लोग

सरकार की महत्वाकांक्षी श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराना है, लेकिन धरातल पर यह फर्जीवाड़े की भेंट चढ़ी हुई है। श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में हो रही धांधली को लेकर भास्कर टीम ने पड़ताल की तो चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई। शाम के समय 5 से 9 बजे तक संचालित होने वाले दो रसोई केंद्रों के बाहर टीम ने निगरानी रखी व केंद्र में जाने वाले लोगों की संख्या को गिना। 4 घंटे में दोनों रसोई में खाना खाने के लिए महज 14 से 17 लोग ही आए। केंद्र के पोर्टल की जांच करने पर बड़े स्तर की धांधली का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि कई रसोई केंद्रों पर रोजाना फर्जी भोजन वितरण की एंट्रियां की जा रही है। इसके साथ ही इन केंद्रों पर भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई है। न तो सब्जी ठीक थी और न ही रोटियां पूरी तरह पकी हुई थी। रसोई केंद्रों पर केंद्र संचालकों द्वारा प्रतिदिन 200 कूपन की एंट्री की जा रही है। चौहटन चौराहा स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई में आधे से ज्यादा कटे फर्जी कूपन चौहटन चौराहा के गडरा रोड स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई केंद्र में शाम 5 बजे से लेकर 8 बजे तक रिपोर्टर सहित मात्र 14 व्यक्तियों ने ही प्रवेश लिया, लेकिन अन्नपूर्णा रसोई केंद्र के पोर्टल में 146 कूपन काटे गए। रसोई के अंदर तीन घंटे में 14 लोगों ने ही प्रवेश लिया। जबकि फर्जी 32 कूपन में फर्जी फोटो और मोबाइल नंबर अपलोड किए गए। कूपन काटने के दौरान व्यक्ति के नाम और फोटो के साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी भरा गया। इसके कारण काउंटर पर एक पन्ने में मोबाइल नंबरों की लिस्ट भी मिली। केंद्र में राज्य सरकार द्वारा तय किया गया मैन्यू नहीं होने के साथ ही ठंडा खाना परोसा जा रहा था। खुले में झूठी थालियां पड़ी थी। केंद्रीय बस स्टैंड स्थित रसोई केंद्र पर बाहर लोगों को बुलाकर काटे कूपन केंद्रीय बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा रसोई केंद्र की व्यवस्था देखने के लिए भास्कर की टीम पहुंची तो कंप्यूटर ऑपरेटर ने तीन फर्जी कूपन काट दिए। शाम 5 बजे से 8.30 बजे तक केंद्र के पोर्टल पर 168 कूपन कटे थे, लेकिन केंद्र पर मात्र एक व्यक्ति ही खाना खा रहा था। गिनती के कूपन कटने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर बाहर आया और बस स्टैंड पर बैठे लोगों को केंद्र में बुलाया। केंद्र में बुलाकर बिना किसी भुगतान और बिना खाना खिलाए लोगों के कंप्यूटर से कूपन काटे। इस दौरान बस स्टैंड पर उपस्थित भास्कर टीम को भी बुलाकर उनके फोटो लिए और फर्जी कूपन काट दिए। मोबाइल पर मैसेज नहीं, इसलिए हो रहा फर्जीवाड़ा रसोई केंद्र में ऑनलाइन एंट्री के दौरान फोटो, नाम और मोबाइल नंबर लिया जाता है। रसोई केंद्र में खाना खाने वाले व्यक्ति का ऑनलाइन कूपन कटने पर मोबाइल नंबरों पर कोई मैसेज नहीं आता है। इसी का फायदा उठाकर रसोई केंद्र के संचालक फर्जी मोबाइल नंबरों की पोर्टल पर एंट्री कर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का बिल उठा रहे हैं। संचालक को प्रत्येक व्यक्ति 30 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। इसमें व्यक्ति द्वारा 8 रुपए और राज्य सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 22 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। शहर में संचालित हो रही श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना में फर्जी कूपन काटकर किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर टीम गठित की जाएगी। टीम द्वारा सभी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। रसोई केंद्रों द्वारा नगरपरिषद में जमा करवाए गए बिलों का भी पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। दो​षियों पर कार्रवाई होगी। -राजेंद्रसिंह चांदावत, प्रशासक नगरपरिषद व एडीएम बाड़मेर

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:45 am

भावांतर के संचालन के लिए कंट्रोल रूम

सोयाबीन उत्पादक िकसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से शुक्रवार से शुरू हुई भावांतर योजना के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए मंडी बोर्ड ने कंट्रोल रूप स्थापित कर दिया है। यह सुबह 8 से रात 8 बजे तक निरंतर कार्य करेगा। कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 0755-2556207 है। कोई भी कृषक/ व्यापारी योजना से संबंधित किसी भी सूचना के संबंध में कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकता है। कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी संयुक्त संचालक संगीता ढोके को नियुक्त किया है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:45 am

अतिथियों ने व्यवसायी छाबड़िया और बंसल को शाल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र भेंट कर किया अभिनंदन

दौलतगंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन का दीपावली मिलन और सम्मान समारोह शुक्रवार को हुआ। साथ ही मुहूर्त के सौदे भी हुए। इस अवसर पर अतिथि अनिल जैन विधायक और भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने वरिष्ठ व्यापारी अशोक छाबड़िया (फर्म मंगुमल वस्सुमल) एवं मुन्नालाल बंसल (फर्म प्रांजल ट्रेडर्स) का शाल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मान किया। एसो. अध्यक्ष अजय रोहरा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में सबका स्वागत करते हुए दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। अतिथि विधायक जैन ने कहा की व्यापारी, दलाल और श्रमिक तीनों के सामंजस्य से व्यापार संपन्न होता है। प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी 2.0 लागू करने से व्यापार में लागत कम हुई है। उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर वस्तुएं उपलब्ध हुई हैं। भाजपा नगर अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा स्वदेशी के माध्यम से इस बार दीपावली विशेष उपलब्धियों से भरी रही है। इस वर्ष स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री 25 से 30 प्रतिशत बढ़ी है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल से वोकल के प्रोत्साहन से संभव हुआ है। संस्था अध्यक्ष रोहरा ने कहा जीएसटी का प्रतिमाह कर संग्रहण बढ़ रहा है, यह हमारे देश की प्रगति और उन्नति का प्रतीक है। यह सब हम व्यापारी जगत के सहयोग से ही संभव हो पाया है। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी दीपक मेड़तवाल, जयप्रकाश राठी, अशोक जैन, राधारमण नागर, विद्याभूषण जैन, चंद्रप्रकाश गादिया, सुरेश सनमुखानी, अर्जुन भीमवानी, मुकेश सोनगरा, अभिषेक सोनगरा, अभय जैन, रमेश परवाल, शैलेंद्र परमार, सनु रवि नाटानी, चेतन गुरुनानी, सूरज सामधानी, गौरव गर्ग, राजेंद्र गर्ग, दिलीप बाकलीवाल, रौनक अग्रवाल, लोकेंद्र गंगवाल, गगन जैन, शरद जैन, घनश्याम रामलानी, सुनील जैन, घनश्याम रोहरा, सुरेंद्र अग्रवाल, शंकर उत्तमानी, रमेश चोपड़ा, सुनील लोढ़ा, मुरली भीमवानी, पवन बिंदल, पवन सिंहल, अनुज लोढ़ा, अशोक खंडेलवाल, सुनील अग्रवाल आदि मौजूद थे। संचालन सचिव आशीष जैन ने किया। आभार प्रदर्शन संस्था के नवीन कांकरिया ने किया।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:45 am

ग्रामीण से चाकू दिखाकर 2400 रुपए छीनने वाले फुटेज से पकड़ाए

दूध तलाई स्थित फूल मंडी में गाड़ी लेकर जा रहे बड़ावदा निवासी मुकेश जाट को इंदौर गेट पर बदमाशों ने 17 अक्टूबर को गाड़ी सामने अड़ाकर रोका था व चाकू दिखा 2400 रुपए छीन लिए थे। इसके बाद पेट्रोल पंप के क्यूआर कोड पर 5 हजार रुपए भी जमा कराए थे। देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि मामले में फुटेज के आधार पर विशाल पिता चेतराम 23 साल निवासी बारह खोली को गिरफ्तार किया था। इसमें उसका साथी लकी डागर पिता राकेश डागर निवासी बारह खोली फरार था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से लूटे गए रुपए भी बरामद किए है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:45 am

सरसों की वैज्ञानिक खेती पर दिया प्रशिक्षण, 45 किसान हुए शामिल

गुमला|मिलिंडा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र बिशुनपुर में सरसों की वैज्ञानिक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पंडरिया गांव के कुल 45 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को सरसों की वैज्ञानिक खेती की उन्नत तकनीकों, भूमि की तैयारी, बीज उपचार, पोषक तत्व प्रबंधन, कीट व रोग नियंत्रण तथा जैविक खाद के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को 55 किलोग्राम सरसों बीज एवं 270 किलोग्राम सल्फर का वितरण किया गया, जिससे लगभग 28 एकड़ क्षेत्र में खेती की जाएगी। इस अवसर परमिलिंडा चैरिटेबल ट्रस्ट से बैजू कुमार दास सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा सरसों वैल्यू चेन पर विस्तृत चर्चा की गई। उनके साथ असियन हेरेंज प्रोग्राम असिस्टेंट भी उपस्थित रहे। केवीके बिशुनपुर से अतल बिहारी तिवारी एवं श्री मनी ने किसानों को सरसों की खेती के वैज्ञानिक व तकनीकी पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने सरसों की खेती में वैज्ञानिक विधियों को अपनाने का संकल्प लिया और संस्था की इस प्रेरणादायी पहल की सराहना की।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:40 am

जिला राजी पड़हा व्यवस्था लोहरदगा की बैठक में संगठन सुदृढ़ता पर दिया जोर

भास्कर न्यूज|लोहरदगा जिला राजी पड़हा व्यवस्था लोहरदगा के पदाधिकारियों की अहम बैठक आज ब्लॉक परिसर स्थित नगर परिषद सामुदायिक भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजी पड़हा बेल लक्ष्मी नारायण भगत ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के कार्यों को मजबूत करना, सदस्यों के हक-अधिकार की मांग को राज्यपाल तक पहुंचाना और आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तय करना था। बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल से मुलाकात और हक-अधिकार की मांगें, पदाधिकारियों ने विचार किया कि किस प्रकार अपने अधिकारों के लिए प्रभावी ढंग से राज्यपाल से मुलाकात कर आवश्यक मांगें रखी जाए। पड़हा सेमिनार का आयोजन, संगठन के सदस्यों और आम जनता को जागरूक करने के िलए विभिन्न पड़हा सेमिनारों के आयोजन पर चर्चा हुई। संगठन को मजबूत बनाना, सभी क्षेत्रीय पड़हा में नियमित बैठक आयोजित कर संगठन को मजबूत करने की रणनीति तय की गई। अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे, बैठक में संगठन के भविष्य के कार्यक्रम, सामाजिक सहयोग एवं समुदाय में संगठन की सक्रियता बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा की गई। लक्ष्मी नारायण भगत बेल ने कहा हमारा उद्देश्य है संगठन को प्रत्येक स्तर पर मजबूत करना और सदस्यों के हक-अधिकार की पूरी रक्षा सुनिश्चित करना। इसके लिए हमें सभी पड़हा में सक्रिय रहना होगा और जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन से उचित सहयोग लेना होगा। बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और आगामी कार्यक्रमों व रणनीतियों पर सुझाव दिए। इसके साथ ही संगठन ने समाज में एक सकारात्मक संदेश देने और अपने उद्देश्य को साकार करने का संकल्प दोहराया। बैठक में मुख्य रूप से उप दीवान बजरंग उरांव, कोषाध्यक्ष गोसाई भगत, दीवान वीरेंद्र उरांव, उप दीवान बबलू उरांव, मंजन उरांव, जोख बेल अध्यक्ष, अनमोल राजू बाखला, जोख दीवान सुखदेव उरांव तथा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे। लोहरदगा|राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसी क्रम में आज नई दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं विभिन्न जिलों के पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं राजस्थान एआईसीसी पर्यवेक्षक सुखदेव भगत भी शामिल हुए। सांसद भगत ने राजसमंद एवं ब्यावर जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से व्यापक चर्चा के बाद पूरी पारदर्शिता के साथ छह नामों का पैनल तैयार किया गया है। सांसद भगत ने कहा कि राहुल गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर नई ऊर्जा देने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से राज्य में पार्टी संगठन और अधिक मजबूत एवं सक्रिय होगा।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:40 am

झारखंड आंदोलनकारी महासभा का एक दिवसीय धरना 29 अक्टूबर को

भास्कर न्यूज|लोहरदगा झारखंड आंदोलनकारी महासभा, लोहरदगा जिला कोर कमिटी की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय प्रधान महासचिव मो. कयूम खान, कार्यकारी अध्यक्ष अमर किन्डो, सचिव विशेषण भगत, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार ठाकुर, विलियम कुजूर, शाहिद अंसारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में 24 सितम्बर को आयोजित जिला कमिटी की बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई, जिसमें 29 अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। समीक्षा उपरांत कोर कमेटी ने निर्णय लिया कि यह धरना-प्रदर्शन 29 अक्टूबर को समाहरणालय, लोहरदगा के समक्ष पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कार्यक्रम की लिखित सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, लोहरदगा को भी सौंप दी गई है। कोर कमेटी ने जिले के सभी चिन्हित एवं चिन्हित आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:40 am

बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

लोहरदगा|लोहरदगा-भंडर ा मुख्य पथ में जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिठियो में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही निवासी धन्नू बैठा के पुत्र बंधन बैठा के रुप में हुई है। वहीं दुर्घटना में सिठियो निवासी महेश साहू का पुत्र सुमन साहू भी घायल हो गया है। बताया गया कि बंधन बैठा पैदल जा रहा था, तभी सुमन साहू ने मोटरसाइकिल से उसे अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बंधन की मौत हो गई। जबकि बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सुमन घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही सीठियो में हुए दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति की जान जा चुकी है। लगातार बढ़ी सड़क दुर्घटनाओं को लेकर डीसी ने आपात बैठक भी बुलाई थी।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

भाजपा नीतीश को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं कर, उन्हें धोखा दे रही है : सांसद

किस्को|जिले के बगडू थाना क्षेत्र के नीचे बगडू गांव में युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद बगडू थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक की पहचान बगडू थाना क्षेत्र के नीचे बगडूं गांव निवासी विश्राम उरांव की 18 वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी के रुप में हुई है। बताया जाता है कि रिंकी कुमारी ने अपने घर में भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। घर वालों को काफी देर बाद घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद मामले की सूचना बगडू थाना पुलिस को सूचना दी गई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। इसकी जांच की जा रही ​है। लोहरदगा|लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने जहां तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है, वहीं एनडीए ने अब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया है। सांसद भगत ने आरोप लगाया कि भाजपा की यह चुप्पी दर्शाती है कि वह नीतीश कुमार को धोखा देने की तैयारी में है। उन्होंने कहा, जिस प्रकार भाजपा ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़वाकर बाद में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया, उसी तरह का खेल अब बिहार में दोहराने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा बार-बार यह कह रही है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन अगर नीतीश जीत भी जाते हैं, तो भाजपा अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाने की योजना बना चुकी है। यही कारण है कि भाजपा जानबूझकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से बच रही है। सांसद ने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और बिहार की जनता भाजपा की इस राजनीतिक चाल को माफ नहीं करेगी। भास्कर न्यूज|लोहरदगा जिला प्रशासन और प्रदान संस्था के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को कुडू प्रखंड के सलगी पंचायत के रोचो बरवाटोली में इलाइची, काली मिर्च और वैनिला की जैविक खेती प्रारंभ की गई। मौके पर उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने संबंधित फसल के लिए पौधा का रोपण किया। तीनों फसलों में छोटी इलाइची की खेती दो एकड़, काली मिर्च की खेती डेढ़ एकड़ और वैनिला की खेती एक एकड़ की खेती की जा रही है। जिला प्रशासन और प्रदान संस्था की ओर से सेनेम नेरेम किसान उत्पादक समूह के किसानों को तकनीकी सहायता देकर इन फसलों की खेती प्रारंभ की गई है। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी ने कहा कि कुडू के सलगी पंचायत के रोचो बरवाटोली में आज इंटीग्रेटेड फार्मिंग के तहत छोटी इलायची, काली मिर्च और वैनिला की खेती प्रारंभ हो रही है। यह गर्व की बात है क्योंकि इंटीग्रेटेड फार्मिंग के तहत इन फसलों की खेती झारखंड में पहली बार हो रही है। अगर यह सफल रहता है तो यह एक क्रांति की तरह होगी। हम इसे पूरे जिला में करेंगे ताकि लोहरदगा जिला इन फसलों निर्यातक जिलों में शामिल हो सके। तीनों फसलें दोगुनी व तिगुनी आय देने वाली फसलें हैं। अगर किसान अपने उत्पाद के लिए ग्लोबल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के जरिए अपने उत्पाद बेचे तो खरीदार की कभी कमी नहीं होगी। अगर किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ हों तो कोई भी जिला विकसित और खुशहाल हो सकता है। मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी सौरभ लोहानी, बीडीओ संतोष उरांव, कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. किरण, सलगी पंचायत मुखिया सुमित्रा देवी, बड़कीचांपी की उप मुखिया हेना तिवारी, एफपीओ सेनेम नेरेम की ओर से एमलेन कंडुलना, प्रदान संस्था की ओर से विकास मिश्रा, गोल्डन राज व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि किसान व्यवसायिक फसलों की खेती करें। इससे ना सिर्फ आप आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे बल्कि आप अन्य जोखिम उठाने में भी सक्षम होंगे। इन फसलों से आपको मेहनत की सही कीमत मिल सकेगी। गेहूं या धान की अपेक्षा व्यावसायिक फसलों में अधिक मुनाफा होता है। किसान अपने फसल का बीमा भी कराएं। उपायुक्त ने कहा कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग को सभी किसानों तक पहुंचाने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक किसान जैविक खेती से जुड़ सकें और उर्वरकों पर निर्भरता छोड़ें।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के जागरूकता रथ को डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भास्कर न्यूज|गुमला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आज गुमला सदर अस्पताल परिसर से डीसी प्रेरणा दीक्षित द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ गुमला जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर आमजन को बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा और समानता के प्रति जागरूक करेगा। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि बेटियां समाज की शक्ति हैं। उनके प्रति भेदभाव समाप्त कर शिक्षा व सशक्तिकरण की दिशा में ठोस प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग दें। जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को यह जानकारी दी जाएगी कि गर्भधारण पूर्व व प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम, 1994 के तहत गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण करना, करवाना या इसके लिए सहयोग देना व इसका विज्ञापन करना एक कानूनी अपराध है। कार्यक्रम के दौरान “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत सदर अस्पताल में जन्मी नवजात बालिकाओं को बेबी किट व जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन शंभू नाथ चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा सदर अस्पताल उपाधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

एक नवंबर से विशेष कैंप कर अधिकतम नागरिकों को आयुष्मान से जोड़ने का िनर्देश

भास्कर न्यूज|गुमला जिले की उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम, सिकल सेल प्रोग्राम, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, राष्ट्रीय टीबी. उन्मूलन कार्यक्रम, एनसीडी स्क्रीनिंग, मलेरिया, डेंगू व फाइलेरिया नियंत्रण, एनक्यूएएस प्रमाणन, मातृ और शिशु स्वास्थ्य, तथा रूटीन इम्यूनाइजेशन से संबंधित प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि टोबैको मुक्त समाज के निर्माण के िलए विशेष अभियान चलाया जाए और विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सिकल सेल एनीमिया की जांच की गति बढ़ाने तथा प्रभावित व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए छूटे हुए लाभार्थियों का कार्ड शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिले में 1 नवंबर से विशेष कैंप आयोजित कर अधिकतम नागरिकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाए। एनसीडी (गैर संचारी रोग) स्क्रीनिंग को सघन रूप से संचालित करने, एमटीसी में विशेष ध्यान देने तथा मातृ वंदना योजना, स्कूल हेल्थ चेकअप, एवं एएनसी जांच को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कामडारा, डुमरी, पालकोट एवं चैनपुर प्रखंड के बीपीएम का वेतन रोके जाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि वे सभी हेल्थ वर्कर्स की बैठक कर लक्ष्य आधारित कार्य योजना तैयार करें। ग्रामीण एवं दूरवर्ती क्षेत्रों एवं पाट में हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में सिविल सर्जन शंभू नाथ चौधरी सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

शिविर में 14 लोगों ने किया रक्तदान

गुमला|उपायुक्त के निर्देशानुसार घाघरा ब्लॉक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ दिनेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। शिविर में ब्लॉक कर्मियों सहित स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दाताओं की स्वास्थ्य जांच की गई।वही बीडीओ दिनेश कुमार ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में मानवता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

अपने खर्च पर क्लब के लोग तालाब से पानी निकलवाने का काम कर रहे है

गुमला|उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में विद्या भूषण कुमार, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास शाखा, गुमला द्वारा सदर अस्पताल गुमला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की स्वच्छता, चिकित्सीय सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की सफाई व्यवस्था सामान्य एवं संतोषजनक पाई गई। सर्जिकल वार्ड में 36 मरीज, एसएनसीयू में 22 बच्चे भर्ती थे। ओपीडी में अपराह्न 3:55 बजे तक 676 मरीजों का पंजीकरण एवं 23 आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जा चुके थे। आवश्यक दवाओं की 657 प्रकार की स्टॉक एवं जन औषधि केंद्र में 70 प्रकार की दवाएं उपलब्ध पाई गईं। भास्कर न्यूज|गुमला सदर एसडीओ राजीव नीरज ने नप के पदाधिकारी मनीष कुमार को दो दिन पूर्व सिसई रोड न्यू विशाल क्लब सिसई रोड छठ तालाब से एक फीट पानी निकलवाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद नप द्वारा शुक्रवार को छठ तालाब में मोटर भेजा गया और पानी निकलवाने की प्रक्रिया को चालू करने का आदेश दिया गया। मगर नप द्वारा सिर्फ मोटर व पंप ही दिया गया था। मोटर में डलने वाले ऑयल उपलब्ध नही कराया गया था। जिसका न्यू विशाल क्लब के लोग ने विरोध किया तो नप के कर्मी फोटो खिंचवाकर पुन: मोटर को वापस ले गए। इसके बाद न्यू विशाल क्लब के अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा व उपाध्यक्ष हरजीत सिंह ने तत्काल रांची से संपर्क साध कर वहां से पंप व मोटर मंगवाकर पानी निकलवाने का काम कर रहे है। इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष विनोद ने बताया कि समिति को तेल डलवाने के लिए नगर परिषद द्वारा कहा गया। क्लब के लोग कहां से तेल डलवाएगें। चार दिन मोटर चलाने में 100 लीटर का तेल जलेगा जिसमें 10 हजार रुपए खर्च आएगा। यह समिति के लिए एक अलग बोझ हो जाएगा। समिति अपने खर्च से कई नेक कार्य करते है। नप के पदाधिकारी को ये सोचना चाहिए था कि लोक आस्था का छठ पर्व होता है। वही जब इसकी जानकारी नप के प्रशासक मनीष कुमार को दिया गया तो कहा कि गुरूवार को वे स्वयं व सीओ हरिश कुमार जायजा करने गए थे। इसी क्रम में मोटर की मांग किया गया था।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

गुमला में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन, विभागों को कार्रवाई का निर्देश

गुमला|उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं दूरदराज़ क्षेत्रों से आए नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ, बिजली, पानी तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत कीं। अधिकारियों ने सभी प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, वहीं शेष शिकायतों को समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को जनता के निकट लाना और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेकर उन्हें प्राथमिकता से निष्पादित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

फेसबुक से हुई दोस्ती, नाबालिग के घर पहुंच कर चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार

गुमला|जिला मुख्यालय से सटे एक गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 की शाम की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक उदय कुमार गुप्ता उम्र 25 वर्ष, ग्राम व थाना कर्रा, जिला खूंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार को वह किसी काम से रांची गई हुई थी। इस दौरान उसकी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष घर पर अकेली थी। तभी उदय कुमार गुप्ता, जिससे किशोरी की फेसबुक पर पहचान हुई थी, घर पहुंचा। शुरुआत में युवक ने थकान का हवाला देते हुए कुछ देर आराम करने की बात कही। कुछ देर बाद उसने अपनी कमर से चाकू निकाला और किशोरी को डराते-धमकाते हुए जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद भयभीत किशोरी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। देर रात जब मां रांची से लौटी, तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। जब उसने दरवाजा खुलवाया, तो अंदर आरोपी युवक मौजूद था।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

कर्नाटक में डूबने से ठेठईटांगर के ​मजदूर की मौत

सिमडेगा | दीपावली पर परिवार से मिलने के सपने लेकर घर लौटने की तैयारी कर रहे झारखंड के एक मजदूर की कर्नाटक में समुद्र में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उडुपी जिले के मलापे इलाके में हुआ, जहां 38 वर्षीय मनेश मांझी नामक श्रमिक समुद्र में गिर गया। घटना के दो दिन बाद गुरुवार को उसका शव समुद्र में तैरता हुआ मिला। जानकारी के अनुसार मृतक मनेश मांझी, सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के घुटाबहार पंचायत, आवरापानी पूरना टोली का निवासी था। आर्थिक तंगी के कारण वह कुछ वर्षों से कर्नाटक के उडुपी जिले में मजदूरी कर रहा था। बताया गया कि वह मलापे स्थित एक फिशिंग बोट (मत्स्य नौका) पर काम करता था। 21 अक्टूबर की रात मनेश मांझी ने दीपावली मनाने के लिए झारखंड घर लौटने की तैयारी कर ली थी। छुट्टी लेकर निकलने से पहले वह अपने कुछ दोस्तों से मिलने के लिए पास के एक अन्य फिशिंग बोट पर गया था। रात करीब 11 बजे बातचीत के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे समुद्र में जा गिरा। मौके पर मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन रात के अंधेरे और तेज़ लहरों की वजह से मनेश नहीं मिला।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

सेंट्रल एकेडमी स्कूल का परीक्षाफल घोषित

सिमडेगा | बीरू कॉम्प्लेक्स स्थित श्री गुरुकुल करियर इंस्टीट्यूट में बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, जेएसएससी, जेपीएससी, आर्मी, झारखंड पुलिस, दारोगा, उत्पाद सिपाही, कक्षपाल आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए नामांकन जारी है। बताया कि नामांकन शुल्क में 30 % की छूट दी जा रही है। संस्थान के निदेशक प्रीतम कुमार ने बताया कि नए बैच की पढ़ाई 11 नवंबर से शुरू होगी। सिमडेगा | सेंट्रल एकेडमी स्कूल, सामटोली में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग हुई। प्रिंसिपल जानकी सिन्हा, संतोष सिन्हा, सौरभ सिन्हा और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य पर चर्चा की। विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रगति, व्यवहार और अभिभावकों की भूमिका पर जोर दिया गया। इस अवसर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की गई। नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के छात्रों को रिजल्ट दिया गया। जिसमें नर्सरी में सृष्टि कुमारी, एलकेजी. में तन्वी साहू, यूकेजी में सोनम टेटे, कक्षा एक में दिव्यांश कुमार, दूसरी कक्षा में अमृता साहू, तीसरी कक्षा में गौतम मांझी पहले स्थान पर रहे।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

शंख नदी छठ घाट पर मुखिया ने किया डस्टबिन निर्माण का शिलान्यास

सिमडेगा | स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए गरजा पंचायत की मुखिया बसंती डुंगडुंग ने शुक्रवार को शंख नदी छठ घाट पर डस्टबिन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य लगभग 25,000 रुपए की लागत से मुखिया के स्वयं के फंड से कराया जा रहा है। बताया गया कि यह पहल शंख नदी छठ पूजा संस्थान के संस्थापक सदस्य प्रदीप केसरी के आग्रह पर की गई। प्रदीप केसरी ने बताया कि छठ पर्व के दौरान शंख नदी घाट पर हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे सफाई बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन जाती है। डस्टबिन की व्यवस्था होने से घाट की स्वच्छता बनी रहेगी और श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी। शिलान्यास समारोह के दौरान मुखिया बसंती डुंगडुंग के साथ संस्थान के संस्थापक सदस्य प्रदीप केसरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर छठ शंख नदी छठ पूजा संस्थान के सभी सदस्यों ने मुखिया बसंती डुंगडुंग का आभार व्यक्त किया और कहा कि पंचायत की यह पहल स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

महागठबंधन बना छलावा का बंधन : डॉ. बुटन महली

लोहरदगा|झारखंड आंदोलनकारी डॉ. बुटन महली ने कहा कि झारखंड को लूटने के लिए बना महागठबंधन अब राज्य की अस्मिता को कमजोर कर रहा है। बिहार में सीट बंटवारे के दौरान राजद द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की उपेक्षा से यह साबित हो गया है कि राजद की झारखंड के प्रति भावना आज भी नकारात्मक है। उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के समय लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि मेरे लाश पर झारखंड बनेगा और आज उन्हीं दलों से हाथ मिलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं को जाल में फंसा लिया है। कांग्रेस और राजद ने गठबंधन के नाम पर झारखंड की जनता को गुमराह किया है। डॉ. महली ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार व्यवस्था चरमराई हुई है, बाहरी लोगों का दबदबा बढ़ गया है और आदिवासी समाज अपने ही राज्य में उपेक्षित हो गया है। उन्होंने चेताया कि जिस तरह बिहार में गठबंधन को झटका लगा है, वैसा ही झटका झारखंड में भी लग सकता है। उन्होंने ‘मइंया सम्मान योजना’ को समान नागरिक संहिता का अप्रत्यक्ष रूप बताया और कहा कि यह गरीबों के बजाय अमीरों को भी लाभ दे रही है, जिससे असमानता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने 9 झारखंडी भाषाओं के साथ 11 बाहरी भाषाओं को जोड़कर झारखंडियों की पहचान को कमजोर कर दिया है। अंत में डॉ. महली ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की कि वे जल, जंगल, जमीन की रक्षा करें, सीएनटी, एसपीटी और पेसा कानून को लागू करें तथा झारखंड की अस्मिता की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

सांई माया प्रोजेक्ट के डायरेक्टर ने 3 लाख लेने के 10 साल बाद भी नहीं कराई रजिस्ट्री

नर्मदा नगर निवासी ब्रजभूषण यादव कम्प्यूटर शिक्षक हैं। उन्होंने ग्राम मोहतराई स्थित 'द ब्रिज प्रोजेक्ट' (जो अब 'माया प्रोजेक्ट' है) में प्लॉट संख्या 831 (रकबा 1200 वर्ग फुट) आशीष जायसवाल से 3 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन उसकी रजिस्ट्री नहीं कराई गई थी। बाद में आशीष जायसवाल ने यह जमीन किशोर साहू और राजेन्द्र साहू के माध्यम से अयोध्या प्रसाद को 4 लाख 20 हजार रुपये में बेच दी और ब्रजभूषण यादव के नाम पर लिखित में अनापत्ति प्रमाण-पत्र ले लिया। जब नए खरीदारों ने ब्रजभूषण को इसकी सूचना दी, तो उन्होंने आशीष जायसवाल से मुलाकात की। जायसवाल ने तब ब्रजभूषण के नाम पर एक एग्रीमेंट कर दिया और आश्वासन दिया कि रेरा और टीएनसीपी से अनुमति मिलते ही प्लॉट की रजिस्ट्री उनके नाम पर कर दी जाएगी। इसके बाद, आशीष जायसवाल ओडिशा के भुवनेश्वर में जमीन विवाद के मामले में दो साल के लिए जेल चला गया। जेल से छूटने के बाद उसने 15 जुलाई 2021 को अपना कार्यालय गौरव पथ रोड स्थित महाराणा प्रताप में स्थानांतरित कर लिया। फिर उन्होंने एग्रीमेंट के पीछे रेरा और टीएनसीपी की अनुमति के बाद रजिस्ट्री का जिक्र करते हुए एग्रीमेंट की अवधि बढ़ा दी। इसके बाद डायरेक्टर ब्रजभूषण को अलग-अलग बहाने बनाकर घुमाते रहे। वर्ष 2024 में प्रोजेक्ट का नाम बदलकर 'साईं माया प्रोजेक्ट' कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:39 am

डीग में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन:30 साइबर ठग दबोचे, 28 मोबाइल, 35 सिम, 4 ट्रैक्टर, 2 कार, 2 बाइक बरामद

जिले के भीलमका गांव में पुलिस ने कई मामलों में वांछित साइबर ठगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन चलाकर 30 आरोपियों को हिरासत में लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 28 मोबाइल फोन, 35 सिम कार्ड, कई पैन और एटीएम कार्ड समेत संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए। पुलिस ने चार ट्रैक्टर, दो बाइक और दो कारों के दस्तावेजों की भी जांच शुरू कर दी है। एएसपी अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में डीएसपी, थानाधिकारी, डीएसटी टीम और क्यूआरटी सहित करीब 100 पुलिसकर्मी इस ऑपरेशन में शामिल थे। दो घंटे तक चले इस अभियान के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि साइबर ठगी करने वालों के लिए अब गांवों में भी कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है। 30 साइबर ठग दबोचे, 28 मोबाइल, 35 सिम, 4 ट्रैक्टर, 2 कार, 2 बाइक बरामद अपराधियों को पकड़ने के लिए अब गांववार रणनीति तैयार की गई है। हर गांव के हिसाब से मुकदमों और अपराधियों की सूची बनाई जा रही है। पुलिस टीमें गठित की गई हैं जो एक साथ गांवों में कार्रवाई करेंगी। ताकि अपराधी जल्द पकड़े जा सकें। भीलमका गांव की कार्यवाही सफल रणनीति है। -ओम प्रकाश मीणा, पुलिस अधीक्षक डीग

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:38 am

परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र आज आएंगे शहर

भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को नमन करने 26 अक्टूबर को बिलासपुर में “पराक्रम–एक विजय गाथा : एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर, सरकंडा स्थित रघु विहार, अशोक नगर में शाम 4 से 9 बजे तक होगा। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के नायक और परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव तथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बीके रानी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास चौहान, सुरक्षा प्रभारी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार को कैप्टन योगेंद्र शहर पहुंच जाएंगे। सु बह 10.30 बजे इनका स्वागत चकरभाठा, फिर झूलेलाल धाम चकरभाठा में होगा। वहीं 11 बजे महाराणा प्रताप चौक पर राजपूत क्षत्रिय समाज, सुबह 11.15 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजीव गांधी चौक, नेहरू चौक पर स्कूली छात्र, अग्रसेन चौक पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रोटरी चौक पर ब्राह्मण समाज, लायंस क्लब, वरिष्ठ नागरिक संघ, दयालबंद गुरुद्वारा में सिख समाज, जगमल चौक पर सिंधी समाज, होटल रेड डायमंड में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा स्वागत किया जाएगा। वहीं अमर जवान चौक, सीएमडी चौक पर गार्ड ऑफ ऑनर और शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:38 am

अवैध खनन व मुहानों की अच्छी तरह से डोजरिंग करने का निर्देश

भास्कर न्यूज न्यूज|रामगढ़ समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य को पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा खनन टास्क फोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी ली गई। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध मुहानों को बंद करने के तहत किए गए कार्यों की जानकारी लेने के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि कहीं से भी अवैध मुहानों से खनन होने संबंधित सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए उसे अच्छी तरह बंद कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक सुनिश्चित करने एवं अवैध मुहानों की अच्छी तरह से डोजरिंग करने को लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित परियोजनाओं के महाप्रबंधकों एवं एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर्स को कार्यों पर विशेष ध्यान देने एवं अवैध मुहानों से किसी भी तरह का कोई भी खनन कार्य न होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स कमेटी के सभी सदस्यों को अवैध शराब निर्माण को पूरी तरह से रोक लगाने हेतु पूरे जिले में छापामारी अभियान चलाकर अवैध शराब निर्माण स्थलों को पूरी तरह से ध्वस्त करने एवं संयुक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को अवैध बालू परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने हेतु कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधकों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:38 am

चुट्टूपालू घाटी में अब ओवर स्पीडिंग पर रोक लगाए जाएंगे हाई मास्ट लाइट व सीसीटीवी

भास्कर न्यूज|रामगढ़ समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने चुट्टूपालू घाटी में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने घाटी में ओवर स्पीडिंग पर रोक लगाने, घाटी में हाई मास्ट लाइट लगाने, सीसीटीवी कैमरे, वाहन जांच अभियान, जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, ब्लैक स्पॉट चिन्हीकरण आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलने व अवैध परिवहन पर लगाम लगाने हेतु समय-समय पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाने को कहा। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना के दौरान अस्पताल पहुंचने वाले मददगारों को सम्मानित करने का निर्देश दिया ताकि लोगों में जागरूकता पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं जिससे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जीवन को बचा सके। वहीं उन्होंने हिट एंड रन से संबंधित योजना की लाभ प्रक्रिया को बताते हुए बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। वही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से जिले के सभी क्षेत्रों में सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। ताकि लोगों में जागरूकता फैले और वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें जिससे हो रही दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इन सबके अलावा बैठक के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:38 am

जुआ अड्डा पर पुलिस का छापा, 9 पकड़े गए

भास्कर न्यूज | हजारीबाग हजारीबाग कोर्रा थाना की पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के विकास नगर सारले स्थित एक मकान में चल रहे जुआ खेल के अड्डे पर छापा मारा। थाना प्रभारी कोर्रा अजीत कुमार की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विकास नगर सारले स्थित मकान में जुआ खेल रहें कुल 09 व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा। घटनास्थल से ताश की गड्डी, नगद 18600 व 9 मोबाइल के अलावा जुआ खेलने के लिए प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया। पकड़ाए सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कोर्रा थाना में भारतीय न्याय संहिता व बंगाल जुआ अधिनियम के अंतर्गत काण्ड दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। जुआ खेलते हुए जो लोग पकड़े गए हैं उनमें बरका खुर्द इचाक निवासी अभय कुमार, शेखर कुमार, दिलीप कुमार, बोंगा इचाक निवासी अंशु राज, इचाक बरकाकला निवासी विपुल नारायण, दरिया इचाक निवासी सुधांशु राज, जमुवारी इचाक निवासी विवेक मेहता, बरियठ के ऋषि कुमार और गोतिया के राम प्रवेश शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:38 am

चित्रगुप्त महापरिवार की बैठक में नए सत्र के पदाधिकारियों का हुआ चयन

भास्कर न्यूज | कुजू सीसीएल तोपा कोलियरी अंतर्गत थ्री बेस्ट क्षेत्र के समीप बनाए गए अवैध उत्खनन मुहानों को ध्वस्त करने के लिए शुक्रवार की सुबह डोजर मशीन के साथ पहुंचे सीसीएल प्रबंधन को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा की मांग करते हुए डोजरिंग अभियान को रोक दिया।जानकारी के अनुसार, सुबह करीब दस बजे सीसीएल प्रबंधन एवं सुरक्षा विभाग की टीम अवैध मुहानों को ध्वस्त करने के लिए निकली थी। लेकिन सब स्टेशन के समीप तोयरा गांव के आधा दर्जन से अधिक महिला-पुरुष बीच सड़क पर धरना देकर बैठ गए और काम बंद करा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सीसीएल ने उनके जमीन का अधिग्रहण कर लिया, परंतु आज तक न नौकरी दी गई और न मुआवजा।प्रबंधन की ओर से समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वार्ता विफल रही। देर शाम तक कोई सहमति नहीं बन पाने पर डोजर मशीन के साथ प्रबंधन और सुरक्षा कर्मी बैरंग लौट गए।इस अभियान में सेफ्टी ऑफिसर नीलेश कुमार, इंचार्ज शंकर राम, रमेश राउत सहित कई अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। भास्कर न्यूज|रामगढ़ चित्रगुप्त नगर स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ समाज द्वारा दो दिवसीय पूजन समारोह का आयोजन किया गया। पूजन समारोह का समापन शुक्रवार को संध्या आरती और कलश विसर्जन के साथ किया गया। इससे पूर्व चित्रगुप्त महापरिवार की बैठक व समाज के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिन्हा ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त सभी लोगों के कर्मों का हिसाब रखते हैं और सभी को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। भगवान चित्रगुप्त से समाज के सभी लोगों के सुख समृद्धि की कामना भी उन्होंने की। वहीं बैठक के दौरान समाज के बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। बैठक के दौरान विगत वर्ष के आय -व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किये जाने के बाद पुरानी कमेटी भंग कर नये सत्र के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें दीपक कुमार सिन्हा को समिति का कार्यकारी अध्यक्ष, रोहित कुमार वर्मा महामंत्री ,अभिषेक कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष और उमेश सिन्हा को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। सामूहिक भोज के साथ दो दिवसीय महोत्सव का समापन किया गया। मौके पर संरक्षक प्रो श्याम किशोर प्रसाद, डॉ के चंद्रा, डॉ बीबी प्रसाद, डॉ एनडी सहाय, विनोद कुमार श्रीवास्तव, रणंजय कुमार कुंटू, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, डॉ उदय श्रीवास्तव, , संजीव कुमार श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, अनिल सिन्हा, अजीत सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, सूर्यवंश श्रीवास्तव, , आशीष कुमार सिन्हा, सुजीत सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा, मिथिलेश कुमार सिन्हा सहित कायस्थ समाज के कई लोग शामिल थे।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:38 am

27 को दिन के 1 बजे से 28 अक्टूबर को 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

भास्कर न्यूज| रामगढ़ छठ पर्व पर 27 अक्टूबर (संध्या) को प्रथम अर्घ्य एवं 28 को (प्रातः) द्वितीय अर्घ्य दिया जाएगा। अर्घ्य के दौरान छठ घाटों एवं घाटों पर जाने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं/छठ व्रतियों की काफी भीड़ होती है। अतः छठ पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु यातायात 27 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे से 28 अक्टूबर को 11:00 बजे तक रामगढ़ शहर में मालवाहक गाड़ी, ट्रक,बस का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है। जिसमें शनिचरा हाट से लेकर थाना चौक तक और थाना चौक से लेकर शनिचरा हाट तक मालवाहक गाड़ी के प्रवेश पर रोक रहेगा। इसी तरह पटेल चौक से रांची रोड तक एवं रांची रोड से पटेल चौक तक प्रवेश पर रोक रहेगा। वही कोई भी मालवाहक गाड़ी, ट्रक, बस बरकाकाना से लेकर सुभाष चौक तक एवं सुभाष चौक से लेकर बरकाकाना तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:38 am

जम्बो ड्रोन से छठव्रतियों पर बरसाया जाएगा 2 क्विंटल फूल, दिया ऑर्डर

भास्कर न्यूज|रामगढ़ नहाय-खाय के साथ आस्था का महान लोकपर्व चार दिवसीय छठ पूजा शनिवार से आरंभ हो जाएगा। छठ पूजा को लेकर संपूर्ण बाजार पूजन सामग्री, फल-फूल व सूप-दउरा से पट गया है। जगह-जगह सड़क के किनारें लोग पूजन सामग्री बिक्री करते नजर आ रहे हैं। जहां छठव्रती माताओं द्वारा खरीदारी की जा रही है। वहीं छठ पूजा महासमिति के सदस्यों द्वारा भी छठव्रतियों के स्वागत के लिए व्यापक ढंग से तैयारी कर रहे हैं। छठव्रतियों के स्वागत के लिए जगह-जगह विद्युत सज्जा कर आकर्षक तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। छठव्रती माताओं के सुविधा के लिए छठ घाट की भूमि को समतल कराया जा रहा है। वहीं छठ पूजा महासमिति गांधी चौक द्वारा मुख्य सड़क से घाट तक कालीन बिछाया जाएगा। गहरे पानी से बचाव के लिए दामोदर नदी व बिजुलिया तालाब घाट में बैरिकेडिंग किया जा रहा है। वहीं गोताखोर व नाव भी घाट पर तैनात रहेंगे। छठव्रतियों के स्वागत में बरसाया जाएगा फूल छठ पूजा महासमिति के अध्यक्ष सतीश गुप्ता व महासचिव मुकेश सिंह ने बताया कि इस बार आकर्षक विद्युत सज्जा होगी। साथ ही छठव्रतियों पर ड्रोन के माध्यम से फूल बरसाया जाएगा। जिसके लिए दिल्ली से जम्बो ड्रोन मंगाया गया है। ड्रोन के माध्यम से छठव्रतियों पर दो क्विंटल फूल बरसाया जाएगा। जो इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। शनिवार को नहाय-खाय के साथ ही छठ महापर्व का शुभारंभ हो जाएगा। रविवार को खरना पूजा के बाद सोमवार को छठव्रती माता अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देंगे। वहीं मंगलवार की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।छठ पूजा को लेकर बाजार समिति में इन दिनों थोक फल विक्रेताओं द्वारा बाहर के मंडियों से नारियल ,अनारस, डंभा , केला , सेव, संतरा, गन्ना व अन्य फलों को मंगाकर स्टॉक करने में व्यस्त हैं। बाजार समिति में पंद्रह ट्रक से ज्यादा आंध्रा प्रदेश से नारियल व महाराष्ट्र ,यूपी, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ सहित अन्य राज्यों के फल सेव, संतरा, केला, अनारस , अमरूद व अन्य फल मंगाए हैं। जिससे स्थानीय बाजार में छठव्रतियों को सभी प्रकार के फल पूजा के लिए आसानी से उपलब्ध हो सके।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:38 am

छठ महापर्व को लेकर सजा बाजार, सूपा, टोकरी 100 रुपए और कोसी 150 रुपए में बिक रहे , फलों के दाम नहीं बढ़े

छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर से नहाय-खाय से होने जा रही है। छठ व्रतियों ने पर्व की तैयारी शुरू कर दी है। घर की साफ-सफाई के साथ-साथ पूजन सामग्रियों की खरीदारी भी शुरू हो गई है। पर्व को लेकर बाजार भी सज गए हैं। बाजारों में केवल छठ पर दिखने वाले फल नजर आ रहे हैं। व्रती अभी केवल सूपा, टोकरी, सूखा नारियल और पूजन सामग्री सहित ठेकुआ बनाने की सामग्री खरीद रहे हैं। वहीं इस साल दिवाली के बाद फलों के दाम भी नहीं बढ़े हैं। एक सप्ताह पहले जो टोकरी और सूपा 50 से 80 रुपए बिक रहे थे, उसका दाम 100 रुपए हो गया है। वहीं मिट्टी का हाथी 120 रुपए में बिक रहा है। कोसी 150 रुपए और दीया 120 रुपए सैकड़ा बिक रहा है। फल मंडी के अध्यक्ष अनिल सलूजा ने बताया कि फलों के दाम सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि अभी केले की खपत 120 टन है। छठ महापर्व के लिए 200 टन मंगाया गया है। वहीं सेब, मोसम्बी, अनार, संतरा, नारियल की खपत 80 टन है। इसकी भी छठ महापर्व को लेकर 150 टन मंगाया गया है। सलूजा ने बताया कि रायल सेब 130 से 180 रुपया किलो, रायल गाला सेव 180 से 220 रुपए किलो है। अमेरिकी सेव 150 से 220 रुपए था, अब 140 से 180 रुपए हो गया है। वहीं मौसम्बी 50 से 60 रुपए, अनार 120 से 200 रुपए किलो, संतरा 80 से 100 रुपए किलो, केला 50 से 60 रुपए दर्जन बिक रहा है। तैयारी में समिति के प्रवीण झा, डॉ. धर्मेंद्र दास, अभयनारायण राय, सुधीर झा, बीएन ओझा, राम प्रताप सिंह, रोशन सिंह लगे हुए हैं। तोरवा छठघाट पर मां अरपा की महाआरती 2100 दीपों से होगी। महाआरती शाम 4.30 बजे से होगी। इसमें श्रीश्री 1008 प्रेमदास जी महाराज शामिल होंग। वहीं आरती के अति​थि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, महापौर पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी हैं। छठघाट 7 एकड़ में फैला है। पहले यहां स्थाई घाट 750 मीटर का था। पिछले सालों में इसे बढ़ाकर 800 मीटर पक्का घाट बना दिया गया था। इस बार फिर समिति ने 50 मीटर कच्चा घाट बढ़ा दिया है। अब लगभग 850 मीटर का घाट हो गया है। समिति के सदस्य शुक्रवार को आरती और पार्किंग व्यवस्था की तैयारी में लगे रहे। समिति के प्रवीण झा ने बताया कि पार्किंग व्यवस्था के लिए प्रशासन के साथ सहयोग लेकर वन विभाग की ओर नई जगह पर लेवलिंग का कार्य जेसीबी से किया जा रहा है। यातायात विभाग, पीडब्लूडी, वन विभाग और नगर निगम सहयोग कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार वन विभाग में दो पार्किंग बढ़ाई जा रही है। आने के समय तो व्रती दोपहर से लेकर शाम तक पहुंचते हैं, पर अर्घ्य देने के बाद एक साथ निकलते हैं। इसलिए निकासी के लिए रास्तों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:38 am

50 तालाबों में गूंजेंगे छठ गीत, व्रती देंगे सूर्य को अर्घ्य, घाटों पर झूमेंगे कलाकार

सूर्योपासना का महापर्व छठ 25 अक्टूबर को नहाय-खास से शुरू होगा। व्रती 26 अक्टूबर को खरना करेंगे। संध्या अर्घ्य 27 को और प्रात: अर्घ्य 28 अक्टूबर को देंगे। महापर्व की तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं। व्रती राजधानी के 50 तालाब घाटों में सूर्यदेव को अर्घ्य देंगे। घाटों में महापर्व को भव्य बनाने के लिए आयोजन समितियां जुटी हुई हैं। फिलहाल घाटों की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है। संध्या अर्घ्य से पहले घाटों में भोजपुरी लोकगायक व कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। राजधानी में सबसे बड़ा आयोजन खारुन नदी के महादेव घाट, बीरगांव के व्यास तालाब, आमातालाब, भनपुरी तालाब, हीरापुर, मच्छी तालाब गुढ़ियारी, खो-खो तालाब कुशालपुर, डंगनिया तालाब, महादेवा तालाब चंगोराभाठा, झांझ तालाब नवा रायपुर, मोवा तालाब सहित अन्य स्थानों पर व्रती संध्या और प्रात: अर्घ्य देने पहुंचेंगे। व्यास तालाब में जारी है साफ-सफाई व्यास तालाब बीरगांव में भोजपुरी समाज और छठ पूजा समिति महापर्व के लिए घाट की साफ-सफाई और रंग-रोगन में जुटी हुई है। समिति अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने बताया कि 27 अक्टूबर को भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोलकाता से श्याम सुंदर भोजपुरिया व राकेश पांडेय और टाटानगर से राधारानी और नेहा आ रही हैं। सड्‌डू तालाब में बनाया जा रहा अस्थायी घाट सड्डू तालाब स्थित छठ घाट में भी हर्षोल्लास से छठ पूजन महापर्व मनाया जाएगा। घाट में 27 अक्टूबर को लल्लू महाराज व भोजपुरी कलाकारों द्वारा छठ गीत प्रस्तुत किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय शेखर ने बताया कि समिति तालाब में निगम प्रशासन के सहयोग से अस्थायी घाट निर्माण के साथ साफ-सफाई में जुटी हुई है। छठ महापर्व को लेकर खास इंतजाम लोकगायकों की प्रस्तुति होगी खास छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट द्वारा आयोजन स्थल पर 27 अक्टूबर संध्या अर्घ्य से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की प्रस्तुति होगी। समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए मुंबई से लोकगायिका स्वाति मिश्रा छठ गीतों की प्रस्तुति देंगी। इसी तरह लोकधारा के कलाकार तिलक राजा साहू और केशरी साहू छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। प्रयागराज के सोनाली और तरुण चोपड़ा की टीम नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेगी। अंत में संध्या अर्घ्य के बाद महाआरती होगी।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:37 am

सीसीटीवी से ई-चालान की शुरुआत पहले ही दिन 1.14 लाख की वसूली

भास्कर न्यूज | लातेहार जिला परिवहन विभाग ने जिले में यातायात व्यवस्था को सख्त व आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। विभाग ने पहली बार सीसीटीवी कैमरों के जरिए ई-चालान प्रणाली की शुरुआत की है। अब सड़क पर नियम तोड़ने वालों को सीधा कैमरा पकड़ लेगा और ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। शुक्रवार को जिला कंट्रोल रूम से परिवहन विभाग की टीम ने पूरे जिले में 15 स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 114 चालकों की पहचान कर प्रत्येक चालकों से 1000 का चालान काटा गया। पहले ही दिन कुल एक लाख 14 हजार का ईचालान काटा गया। जिन वाहनों से ई-चालान काटा गया है। उसे प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से पैसा जमा करना होगा। मालूम हो कि जिले भर में कुल 15 स्थान पर कैमरे लगाए गए हैं। लातेहार शहर की बात करें तो धर्मपुर मोड़ , थाना चौक, बाईपास चौक पर कैमरा लगाया गया है। पहले दिन लातेहार, चंदवा, बालूमाथ के में वाहन चालकों से ई-चालान काटा गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया कि यह अभियान जिले में पहली बार शुरू किया गया है और इसे लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनकर चलने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यह अभियान की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना में मौत के आंकड़ों को कम करना है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में तकरीबन हर चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनकी मॉनिटरिंग जिला कंट्रोल रूम से की जा रही है। कंट्रोल रूम से ही परिवहन विभाग के कर्मचारी बैठकर ऑनलाइन चालान निर्गत करेंगे। सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद तनवीर अहमद ने बताया कि चालान की प्रति सीधा उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जा रही है। मौके राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे। कंट्रोल रूम से की जा रही है मॉनिटरिंग

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:37 am

समाजसेवी ने घाटों में व्यवस्था का लिया जायजा

हरिहरगंज | हरिहरगंज महावीर मंदिर में आदित्य छठ पूजा समिति ने बैठक की। बैठक में पर्व को मनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से छठ घाट की साफ-सफाई, फूल डेकोरेशन, टेंट पंडाल सहित भव्य रूप से सजाने का निर्णय लिया गया। साथ ही कमेटी के सदस्यों ने कहा कि छठ पूजा के दौरान छठव्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसे लेकर आदित्य छठ पूजा समिति के सदस्य संकल्पित हैं । बैठक में अध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव मुन्ना कुमार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र वर्मा, दीपू मेहता, सिकंदर कुमार, नरेंद्र विश्वकर्मा, बबलू गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, जानू चौधरी, अरविंद मेहता, गुलमोहर हॉस्पिटल के संचालक प्रमोद कुमार वर्मा, मनोज गुप्ता, डॉ. रविंद्र मेहता, बबलू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। छतरपुर | समाजसेवी मोहन कुमार ने छत्तरपुर के मंदेया छठ घाट, बिरसा मुंडा छठ घाट, मसीहानी, रामगढ़, हेसला सहित विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए किए गए व्यवस्था का जायजा लिया। छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए पर्व के दौरान हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मोहन कुमार ने छठ पूजा समितियों की सराहना की। साथ ही सभी पूजा समितियों को यथासंभव सहयोग राशि भी प्रदान की। मौके पर छठ पूजा समिति के पवन प्रजापति, रितेश चंद्रवंशी, आलोक कुमार, क्रांति कुमार, संतोष चौधरी, रवींद्र विश्वकर्मा, श्रवण कुमार, बिरजू प्रजापति, मनीष विश्वकर्मा, छोटू यादव, गुड्डू यादव आदि उपस्थित रहे। छतरपुर| नगर पंचायत छतरपुर में अनियमितता का बोलबाला है, नगर में पंचायत के अधिकारियों और संवेदकों की मिलीभगत से विकास राशियों में लूट जारी है। इस आशय का ज्ञापन छतरपुर विकास मंच के अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गुप्ता चुनमून ने कार्यपालक अधिकारी के नाम की ज्ञापन नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मुर्तजा अंसारी को सौंपा। वहीं ज्ञापन में छठ पर्व के मद्देनजर नगर क्षेत्र के सभी छठ घाटों की सफाई और प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए। इस बाबत सिटी मैनेजर ने बताया कि सभी मामलों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई की जायेगी। अरविंद गुप्ता के साथ ज्ञापन सौंपने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता अरुण ठाकुर और जितेंद्र कुमार शामिल थे।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:37 am

उंटारी रोड के घाटों को साफ-सफाई की गई

उंटारी रोड | लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शुक्रवार को उंटारी रोड थाना प्रभारी संतोष गिरी, विधायक प्रतिनिधि सुनील बैठा और आसपास के लोग के साथ थाना क्षेत्र के मुरमाखुर्द, फेकनडीह, लुम्बा, भदुमा, सीड़हा, लहरबंजारी सहित कई घाटों का निरीक्षण किया। साफ सफाई करवाकर सुरक्षा व्यवस्था कई दिशा निर्देश पूजा समिति लोगों के बीच दिए। घाटों के निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ छठ घाट पर पहुंचने वाले सभी मार्गों की साफ सफाई, लाइट, छठ व्रतियों के स्नान की व्यवस्था, साउंड व घाटों पर वॉलेंटियर की तैनाती समेत कई विषयों पर चर्चा की। साथ हीं पूजा समिति के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना प्रभारी संतोष गिरी ने बताया कि छठ घाटों पर विधि वयवस्था और शांति व्यवस्था बनाए। साथ हीं पुलिस प्रशासन हर प्रकार से छठ व्रतियों के सहयोग में मुस्तैद रहेगी।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:37 am

किसानों को मिलेगा फसलों का वाजिब दाम:रागी का समर्थन मूल्य सर्वाधिक 45 प्रतिशत बढ़ा, बाजरा में भी 23 फीसदी वृद्धि, मगर प्रदेश में इसकी खरीद नहीं

किसानों को फसलों का वाजिब दाम दिलाने के लिए केंद्र सरकार हर साल सरकारी खरीद कर रही है। गत पांच वर्षों में सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य रागी फसल के 44 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं। सबसे कम चना की फसल में 11 प्रतिशत से कम बढ़ोतरी हुई है। हालांकि खरीफ व रबी सीजन की अन्य अधिकांश फसलों में 20 से 35 प्रतिशत तक समर्थन मूल्य बढ़ाए गए हैं। ताकि किसानों की लागत निकाली जा सके। सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) वर्ष 2021-22 से लेकर अनुमानित 2025-26 तक के आंकड़ों को देखें तो खरीफ, रबी और वाणिज्यिक फसलों के मूल्य में लगातार वृद्धि हुई है। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिल रही है। सर्वाधिक समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी वाली फसलों में पहले स्थान पर रागी है। रागी में पांच साल में 1500 से ज्यादा रुपए बढ़ाए गए हैं। 2021 में इसका समर्थन मूल्य 3377 रुपए क्विंटल था। जबकि वर्ष 2025 में बढ़कर अब 4886 रुपए क्विंटल है। इसमें 44.69% बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह तिल में 34.75% प्रतिशत बढ़ोतरी की गई। इसमें पांच साल में 2539 रुपए बढ़ाए गए। अब सरकारी खरीद 7307 रुपए से बढ़कर 9846 रुपए प्रति क्विंटल हो चुकी है। ज्वार में 35.93% प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष 2021 में 2758 रुपए के भाव थे, जिसे अब 3749 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसमें 991 रुपए की दर से 35.93% बढ़ोतरी हुई है। काला तिल के समर्थन मूल्य में 37.62% और अरहर में 26.98% की बढ़ोतरी की गई है। अरहर जहां पांच साल पहले 6300 रुपए प्रति क्विंटल के भाव खरीदी जाती थी, जिसके लिए अब 8000 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किए गए हैं। वहीं, सबसे कम समर्थन मूल्य बढ़ोतरी वाली फसलों में चना, धान, गेहूं, कपास और जूट शामिल हैं। चने में पांच साल में सिर्फ 550 रुपए बढ़ाए गए हैं। वर्ष 2021 में 5100 रुपए के भाव थे और वर्ष 2025 में यह बढ़कर 5650 रुपए प्रति क्विंटल हुए हैं। इसी तरह कपास में 1984 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 34.65 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद भी इसके भाव 7710 से 8110 रुपए प्रति क्विंटल ही हो पाए हैं। गेहूं से ज्यादा समर्थन मूल्य बाजरा का बढ़ाया बाजरा मोटे अनाज की श्रेणी में है, जिस पर सरकार पोषण सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दे रही है, लेकिन राजस्थान में इसकी सरकारी खरीद नहीं हो रही। इसका समर्थन मूल्य वर्ष 2021-22 में 2250 रुपए से बढ़कर अब 2025-26 में 2775 रुपए क्विंटल कर दिया गया है। इसमें 23.33% बढ़ोतरी हुई है। जबकि गेहूं में 20.35% बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह सरसों का समर्थन मूल्य 2021-22 में 4650 था, जिसे बढ़ाकर 5950 रुपए किया गया है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:36 am

िरवाल्वार की नोंक पर िदनदहाड़े 70 हजार नकद और लैपटॉप की लूट

मयूरहंड| थाना क्षेत्र के सोकी, नवडीहा और मनहरी सीमा के खेत-खलिहान का पानी वर्षों से धोबिनया नाला के माध्यम से बड़ाकर नदी की ओर बहता था। पूर्वजों ने फसल को जलजमाव से बचाने के उद्देश्य से इस नाला का निर्माण कराया था, जिससे पानी निकलने पर किसानों को राहत मिलती थी। इसी नाला के ऊपर ग्रामीणों की सुविधा के लिए पुलिया भी बनाई गई थी, जो खेतों तक पहुंच के अलावा मंदिर तथा आसपास के अन्य गांवों को जोड़ने का महत्वपूर्ण मार्ग रहा। साल 2019 में यह पुलिया ध्वस्त हो गई, जिसके बाद से सोकी गांव के लोगों का कालीमंडा सहित नवडीहा और मनहरी गांवों से संपर्क काफी प्रभावित हो गया। आवागमन में हो रही लगातार असुविधा को लेकर मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी ईश्वरी मेहता ने पूर्व विधायक, पूर्व सांसद तथा पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को पत्र भेजकर विभागीय कार्रवाई की मांग की थी। इसके बावजूद अब तक पुल निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। भास्कर न्यूज | इटखोरी इटखोरी-हजारीबाग मुख्य मार्ग के गोलकाबर चौक स्थित एसबीआई के एक सीएसपी केंद्र संचालक से शुक्रवार को दिनदहाड़े रिवाल्वर की नोंक पर बाइक सवार चार अज्ञात लुटेरों ने 70000 नकद एवं लैपटॉप तथा बाइक का चाबी लूटकर भागने में सफल रहे। घटना 24 अक्टूबर दिन लगभग एक से डेढ़ बजे की है। घटना के संबंध में भुक्तभोगी सीएसपी संचालक विकास कुमार यादव ने बताया कि एक से डेढ़ बजे दिन अचानक मेरे सीएसपी के बाहर दो बाइक पर सवार होकर चार लुटेरे सीएसपी के बाहर आ धमके। इनमें तीन लुटेरे हेलमेट पहने हुए थे, वहीं एक लुटेरा नकाबपोश था। जिसमें दो लुटेरे बाहर खड़े थे, वहीं दो लुटेरे मेरे केबिन के पास रुपए निकालने के बहाने आ धमके। उस समय मेरा केबिन लॉक था। इनमें एक ने रिवाल्वर तानकर केबिन खुलवाया और कैश काउंटर में रखें 70000 नगद, लैपटॉप एवं बाइक का चाबी लूट कर हजारीबाग रूट की ओर भागने लगे। भागते वक्त इन पर कुर्सी भी हमने चलाई, मगर वे भागने में सफल रहे। इसके बाद हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग मेरे पास पहुंच गए। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर तुरंत पहुंचीं। जहां पूछताछ के बाद पुलिस ने लूटी गई मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर लुटेरों के भागे रास्ते की ओर उनका पीछा करने लगी। इसके बाद भागते-भागते लुटेरों ने दनदहा जंगल में लैपटॉप, मोबाइल और बाइक का चाबी फेंक कर रफू चक्कर हो गए। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है, मगर 70000 लेकर लुटेरे भागने में सफल रहे है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में लुटेरों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही घटना का अंजाम देने वाले लुटेरे पुलिस के पकड़ में होंगे।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:35 am

डीसी ने सुुनी समस्याएं, दिया समाधान का भरोसा

कोडरमा|उपायुक्त ऋतुराज ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया । जिसमें जिले के विभिन्न पंचायत/गांवों से आम नागरिक अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। जनता दरबार में लोगों की रोजगार, स्व-रोजगार से संबंधित योजना,भूमि विवाद, पेंशन, राशन, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य विभागीय शिकायतों को सुना गया। उपायुक्त ने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारण करने का निर्देश दिया।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:35 am

जिले में अवैध रूप से चल रहे वाहनों की होगी जांच

कोडरमा |उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में दण्डाधिकारियों द्वारा विभिन्न अधिनियमों के तहत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी समेत अन्य दण्डाधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही थाना स्तर पर नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश भी दिया गया। उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को जिले के सभी होटलों एवं प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाने और बाल मजदूरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उत्पाद अधीक्षक को अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नियमित जांच और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे। चतरा| सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अलग अलग मामलों के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद दोनों आरोपियों को भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सदर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी सीताराम राय के पुत्र उतम कुमार व थाना क्षेत्र के तरोग गांव निवासी प्रमेश्वर पासवान के पुत्र मंटू कुमार पासवान का नाम शामिल है। उत्तम कुमार के विरुद्ध दो दिन पूर्व सदर थाना में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया था। जबकि मंटू कुमार पासवान के विरुद्ध सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:35 am

संदेहास्पद हालात में बालक का शव बरामद

कोडरमा| कोडरमा थाना क्षेत्र के चांदेडीह गांव में शुक्रवार को 12 वर्षीय टिंकू कुमार का शव उसके घर से लगभग 200 मीटर दूर पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ। मृतक गांव निवासी पवन यादव का पुत्र था। परिजनों के अनुसार टिंकू गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन देर तक नहीं लौटा। परिजन दिनभर खोजबीन करते रहे और शाम करीब पांच बजे उसका शव पानी भरे गड्ढे में मिला।घटना के बाद गांव में मातम छा गया। मृतक के पिता, जो बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं, सूचना मिलने पर देर शाम घर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका गया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:35 am

8वीं तक के छात्र फिर पढ़ेंगे सहायक वाचन:अगले शैक्षणिक सत्र से शुरुआत, डाइट के प्राचार्यों को किताब लिखने का जिम्मा

आगामी शै​क्षणिक सत्र 2025-26 से प्राइमरी स्कूलों में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के कोर्स में फिर से सहायक वाचन शामिल होगा। प्रदेश सरकार के आदेश पर इनके लेखन का काम नवंबर से शुरू होने वाला है और इस साल के शैक्षणिक सत्र के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। सहायक वाचन लिखने के लिए सभी जिलों से जरूरी पाठ्य सामग्री मंगाई जा रही है। यह काम राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्र​शिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ करेगी। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। परिषद के संयुक्त संचालक शिक्षा किशोर कुमार ने प्रदेश के डाइट प्राचार्यों से पुस्तक लेखन से संबंधित जिले से संबंधित जरूरी जानकारी मंगाई है। एससीईआरटी ने मांगी जिले से संबंधित यह जानकारियां

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:35 am

फंक विद जंक में ब्रह्मलीन कौर, आरुषी और पारुल ने प्रथम पुरस्कार जीता

भास्कर न्यूज | लुधियाना गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर के छात्रों ने 18 अक्टूबर को जीएनआईएमटी, सिविल लाइंस में आयोजित अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में पुरस्कार जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता का परिणाम- फंक विद जंक: ब्रह्मलीन कौर, आरुषी और पारुल ने प्रथम पुरस्कार जीता। नेपकिन फोल्डिंग: अर्शप्रीत कौर अरोड़ा और हरलीन कौर ने द्वितीय पुरस्कार जीता। निबंध लेखन: निशा कुमारी ने तृतीय पुरस्कार जीता।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:33 am

श्री गुरु नानक देव जी के पावन गुरुपर्व पर प्रभात फेरी का भव्य आयोजन किया

भास्कर न्यूज |लुधियाना गुरु ज्ञान विहार सोसायटी की तरफ से हर साल की तरह इस बार भी श्री गुरु नानक देव जी के पावन गुरुपर्व के उपलक्ष्य में प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया। इस बार की पहली प्रभात फेरी प्रधान रविंदर सिंह कोहली के घर से आरम्भ की गई। फेरी का मार्ग सेक्टर 6 से होते हुए सेक्टर 7 और फिर सेक्टर 8 में जतिंदर सिंह के घर तक पहुंचा। रास्ते में स्थानीय संगत ने फूलों की बारिश कर फेरी में भाग लेने वाले सिख जत्थों का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधान रविंदर सिंह कोहली ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी लगभग 13 प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। इन फेरियों का उद्देश्य श्री गुरु नानक देव जी के संदेश और शिक्षाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना और समाज में सिख धर्म के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को बनाए रखना है। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक प्रभात फेरी में सिख जत्थों द्वारा गुरुपर्व की भव्य शोभा और कीर्तन के माध्यम से भगवान श्री गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद का अनुभव कराया जाएगा। फेरी के अंतिम दिन एक खुला लंगर पंडाल लगाया जाएगा, जिसमें सभी को गुरुपर्व के उपलक्ष्य में सामूहिक रूप से सेवा और भोजन का आनंद मिलेगा।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:32 am

हर शुक्रवार डेंगू पर वार:लुधियाना में सफाई और जांच अभियान तेज

भास्कर न्यूज़| लुधियाना। स्वास्थ्य विभाग लुधियाना द्वारा डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिले भर में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। “हर शुक्रवार – डेंगू पर वार” अभियान के तहत हर सप्ताह विशेष निरीक्षण और सफाई अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य लोगों में सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और डेंगू मच्छर के प्रजनन स्थलों को समाप्त करना है, ताकि पूरा जिला डेंगू-मुक्त बनाया जा सके। सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर शुक्रवार घरों, स्कूलों, कार्यालयों, अस्पतालों और बाजार क्षेत्रों का दौरा करती हैं। उनका मकसद डेंगू रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाना और मच्छर के लार्वे नष्ट करना है। डॉ. कौर ने स्पष्ट किया कि डेंगू का मच्छर केवल खड़े साफ पानी में पनपता है। इसलिए कूलर, गमले, छतों पर रखी टंकियां, पुराने टायर और कबाड़ के सामान में पानी जमा नहीं होना चाहिए। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. बबीता ने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, इसलिए बच्चों को स्कूल जाते समय पूरी तरह शरीर ढकने वाले कपड़े पहनने चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण करते हुए। स्कूलों और गांवों में जागरूकता गतिविधियां : इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूलों में बच्चों के लिए जागरूकता लेक्चर, रैलियां और पोस्टर प्रदर्शन करवा रही हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य कर्मचारियों और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को डेंगू रोकथाम की जानकारी दी जा रही है। पंचायतों और स्थानीय निगम अधिकारियों के सहयोग से भी सफाई अभियान संचालित किए जा रहे हैं। डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निरीक्षण : इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की मास मीडिया विंग के जिला मीडिया अफसर परमिंदर सिंह और जिला बीसीसी को-ऑर्डिनेटर बरजिंदर सिंह बराड़ डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने आम लोगों को जागरूक किया और जांच के दौरान मिले मच्छर के लार्वे को मौके पर नष्ट करवाया। लक्षण और समय पर इलाज की जानकारी : उन्होंने लोगों को बताया कि यदि तेज बुखार, शरीर दर्द, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द या त्वचा पर दाग़ जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच करवाई जाए। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच और इलाज मुफ्त किया जाता है। डॉ. कौर ने अंत में जोर देकर कहा कि हर माता-पिता और नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा न होने दें, ताकि डेंगू-मच्छर के प्रजनन का खतरा पूरी तरह खत्म किया जा सके। इस सतर्कता और नियमित सफाई से ही डेंगू-मुक्त लुधियाना का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:32 am

काली पूजा पर बाराबनी में देव नाइट कार्यक्रम, हजारों प्रशंसकों ने लिया आनंद

भास्कर न्यूज | चित्तरंजन बाराबनी क्षेत्र के दासकियारी में गुरुवार की रात कुछ अलग ही रंग में रंगी दिखी, जब नेताजी क्लब के काली पूजा पंडाल परिसर में आयोजित देव नाइट कार्यक्रम में बंगला फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार देव ने अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। जैसे ही देव मंच पर पहुंचे, भीड़ में उत्साह और तालियों की गूंज से पूरा इलाका थर्रा उठा। पुरुष, महिलाएं और बच्चे हर वर्ग के लोग अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने को बेताब दिखे। देव ने अपने लोकप्रिय गीतों पर मंच पर शानदार प्रस्तुति दी, जिससे माहौल पूरी तरह झूम उठा। कार्यक्रम के बीच में एक भावुक पल तब देखने को मिला जब सुपरस्टार देव का एक फैन मंच पर चढ़ गया और उत्साह में उन्हें गले से जकड़ लिया। इस अप्रत्याशित घटना से कुछ क्षणों के लिए सुरक्षा कर्मियों में हलचल मच गई, लेकिन देव ने मुस्कुराते हुए फैन को संभाला और स्नेहपूर्वक उसे मंच से उतारा, जिससे दर्शकों में और भी जोश भर गया। इस मौके पर बाराबनी ब्लॉक सभापति असित सिंह, पंचायत उपप्रधान विश्वजीत सिंह, थाना प्रभारी तथा एसीपी इप्सिता दत्ता भी मौजूद रहीं। पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पूरे क्षेत्र में देव की मौजूदगी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। रातभर गूंजते रहे जयकारों और तालियों के बीच देव नाइट बाराबनीवासियों के लिए यादगार बन गई।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:31 am

मानदेय भुगतान में 10 महीने की देरी से संकट में मनरेगा कर्मी और शिक्षक

भास्कर न्यूज | जामताड़ा जिले के 108 मनरेगा कर्मियों को पिछले 10 महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। लंबी अवधि से वे नियमित रूप से काम कर रहे हैं, लेकिन वेतन न मिलने के कारण परिवार के भरण-पोषण में भारी कठिनाई का सामना कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर कर्मियों ने 21 अक्टूबर को उपायुक्त रवि आनंद को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान की मांग की है। जिलाध्यक्ष रोजगार सेवक नरेश कुमार सिंहा ने बताया कि मनरेगा कर्मी लगातार सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बावजूद इसके, उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिलना बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों से भुगतान लंबित है। घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करना अब मुश्किल हो गया है। यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ, तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उधर, जिले के लगभग 300 हाई स्कूल शिक्षकों को भी दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्यौहारों के दौरान वेतन न मिलने से गहरी निराशा का सामना करना पड़ा है। शिक्षकों ने बताया कि हर साल त्यौहारों से पहले वेतन मिल जाता था, लेकिन इस बार समय पर भुगतान नहीं हुआ, जिससे उन्हें सादगी से त्यौहार मनाना पड़ा। एक शिक्षक ने बताया कि वे लगातार स्कूलों में पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं, लेकिन वेतन न मिलने से मानसिक और आर्थिक दोनों तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है। “त्यौहार के समय जब सब लोग खुशी मना रहे हैं, हम वेतन के इंतजार में परेशान हैं,” उन्होंने कहा। मनरेगा कर्मियों और शिक्षकों दोनों वर्गों ने प्रशासन से शीघ्र लंबित मानदेय और वेतन भुगतान की मांग की है, ताकि उन्हें आगे आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन ने कर्मियों को आश्वस्त किया है कि उनके मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाएगा। वहीं, जिला अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सुरेश महतो ने बताया कि 300 हाई स्कूल शिक्षकों के वेतन भुगतान में तकनीकी प्रक्रिया से जुड़ी कुछ औपचारिकताएं शेष थीं। जैसे ही बिल प्रक्रिया पूर्ण होगी, भुगतान कर दिया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि 30 अक्टूबर तक सभी शिक्षकों के वेतन का भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाएगा। फिलहाल, त्यौहारों के बीच वेतन और मानदेय न मिलने से कर्मियों और शिक्षकों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन अपने आश्वासन को जल्द पूरा करेगा, ताकि आगामी महीनों में ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:31 am

जिला रौनियार वैश्य सभा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, राजकुमार साह अध्यक्ष व बबलू बने सचिव

भास्कर न्यूज | जामताड़ा मिहिजाम रोड स्थित बबलू गुप्ता के आवासीय हॉल में जिला रौनियार वैश्य सभा की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में संथाल परगना के जोनल प्रभारी, आदरणीय प्रकाश साह की गरिमामय उपस्थिति रही और साथ में सुभाष साह एवं रौनियार वैश्य समाज दुमका जिला युवा अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद साह, इसकी अध्यक्षता अशोक गुप्ता ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला रौनियार समाज के संगठन का विस्तार करना एवं उसे सशक्त बनाना था। इस दिशा में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जो संगठन को नई दिशा देंगे। संगठन को नई दिशा देने और गति प्रदान करने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों की पूर्ण सहमति के आधार पर अत्यंत कर्मठ और समर्पित लोगों, क्रमशः राजकुमार साह को अध्यक्ष एवं बबलू गुप्ता को सचिव के रूप में एवं विजय भगत को संगठन मंत्री सह मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर कुमार साह को कोषाध्यक्ष के रूप मेव चयनित किया गया। समाज के कार्यों को गति देने एवं जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने हेतु यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि आगामी 10 दिनों के भीतर एक जिला कमेटी और आवश्यक प्रखंड कमेटियों का विधिवत गठन किया जाएगा। साथ ही, अन्य योग्य एवं सक्रिय सदस्यों को उनके कार्य के अनुसार महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाएंगे। युवा एवं महिला भागीदारी पर ज़ोर यह भी तय किया गया कि संगठन के भविष्य को देखते हुए समाज के युवा वर्ग और महिला समिति का विशेष सहयोग अत्यंत अपेक्षित है। इसलिए, उन्हें संगठन में प्रोत्साहित करते हुए उन्हें समाज में विशेष दायित्व का दर्जा प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान संथाल परगना के जोनल प्रभारी प्रकाश प्रसाद ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजकुमार साह एवं जिला सचिव बबलू गुप्ता को पुष्प माला पहनाकर सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में उन्हें सम्मानित किया गया। प्रकाश साह जी ने उपस्थित सदस्यों को बैठक को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया। नव चयनित पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिला रौनियार वैश्य सभा समाज के उत्थान और संगठन की मजबूती के लिए नई ऊर्जा और दिशा के साथ कार्य करेगी। इस बैठक में उपस्थित मदन गुप्ता, कुश गुप्ता, बबलू गुप्ता, संतोष गुप्ता, छोटू मिथिलेश गुप्ता, किशोर गुप्ता, अरविंद गुप्ता, अशोक गुप्ता, अमित गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:31 am

सूर्य मंदिर के पास हाई मास्क लगाने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का डीसी ने दिया निर्देश

भास्कर न्यूज | जामताड़ा उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखीं। जनता दरबार में राशन वितरण, भू-अर्जन, पेंशन, आंगनबाड़ी सेविका नियुक्ति, अवैध शराब सेवन, झारसेवा से जुड़े आवेदन सहित कई प्रकार की समस्याएं उठाई गईं। उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का समाधान वहीं मौके पर कर दिया गया। दरबार के दौरान एक फरियादी ने बताया कि सूर्य मंदिर के पास कुछ असामाजिक तत्व शराब पीते हैं, जिससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं, असहज महसूस करती हैं। इस पर उपायुक्त ने तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सूर्य मंदिर परिसर में हाईमास्ट लाइट लगाई जाएगी ताकि क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी बनी रहे। एक अन्य फरियादी द्वारा आंगनबाड़ी सेविका की नियुक्ति में देरी की शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को सभी अड़चनों को दूर कर एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया। वहीं राशन डीलर परिवर्तन की शिकायत पर उन्होंने बताया कि पुराना डीलर तीन महीने तक राशन देगा, इसके बाद नए डीलर से वितरण शुरू होगा। इसके अलावा राशन कार्ड में नाम जोड़ने, सीएससी आईडी में देरी, भू-अर्जन मुआवजा, और दुकान विवाद से जुड़े मामलों पर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में उपस्थित नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो पा रहा है।अंत में उपायुक्त रवि आनंद ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक समाहरणालय स्थित मेरे कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया जाता है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:31 am

अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, बाल-बाल बचे सवार

दुमका| दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-दुमका मुख्य मार्ग पर मयुरनाथ गांव के पास गुरुवार की देर रात लगभग 11 बजे एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से करीब 30 फीट दूर तालाब में जा गिरा। गनीमत रही कि वाहन में सवार किसी भी लोगों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। चार पहिया वाहन ढोलपाथर गांव के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है। जिस जगह पर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई वहां पर तीखी मोड़ है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की गति काफी तीव्र होगी। चालक तीखी मोड़ पर वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया जिसके कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर तालाब में गिर गया। गंभीर नुकसान की गनीमत से टली, वाहन चालक तीखी मोड़ पर नियंत्रण खोने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ; पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची एवं वाहन को जब्त कर ले गई।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:31 am

दुमका के रसोई गैस वितरकों का विरोध प्रदर्शन, शुल्क बढ़ाने की मांग

दुमका |इंडियन ऑयल, भारत गैस और एचपी गैस कंपनियों से जुड़े दुमका जिले के सभी रसोई गैस वितरकों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। यह आंदोलन रसोई गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर किया गया। जिसमें जिले के वितरकों ने होम डिलीवरी एवं प्रशासनिक शुल्क में तत्काल बढ़ोतरी की एक सूत्री मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके बाद दुमका उपायुक्त की अनुपस्थिति में उनके सहायक को एक अपनी मांगों को लेकर स्मार पत्र सौंपा गया। जिसे भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव के नाम संबोधित किया गया था। वर्तमान लागत और महंगाई के अनुपात में डिलीवरी शुल्क में बढ़ोतरी अपरिहार्य है इससे पूर्व जिले की तीनों गैस कंपनियों के वितरक अंचित इंडेन गैस एजेंसी, दुमका परिसर में उपस्थित होकरं आगे की विस्तार से चर्चा की गई।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:31 am

सीरियल किलर निकला हत्यारा, वृद्धा समेत चार लोगों की कर चुका है हत्या

भास्कर न्यूज | दुमका दुमका के मसलिया थाना की पुलिस ने कोलारकोंदा पंचायत के बसमत्ता गांव में बुधवार की रात 35 वर्षीय दूसरी पत्नी बितनी हांसदा की हत्या करने वाले पति राखिशल बेसरा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने जब आरोपित से पूछताछ की तो वह सीरियल किलर निकला। उसकी बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। उसने स्वीकार किया कि अब तक वह चार महिलाओं की हत्या कर चुका है। हालांकि तीन के बारे में उसने सारी जानकारी दे दी, लेकिन चौथे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सका। पुलिस अब चौथे हत्याकांड की तह में जाने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया िक आरोपित ने स्वयं चार हत्या की बात स्वीकार की है। तीन के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दी, लेकिन उसे यह याद नहीं है कि वर्ष 11 से पहले गांव में किस महिला की हत्या की है। मरने वाली महिला का प्रयास किया जा रहा है। गांव की महिलाओं को उतारा था मौत के घाट आरोपित ने बताया कि वर्ष 2011 में गांव में ही एक अधेड़ महिला की हत्या की। इसके बाद वर्ष 18 में पहली पत्नी को भी इस तरह से मौत की नींद में सुला दिया। वर्ष 11 से पहले भी गांव में एक अन्य महिला की जान ली। इसके बाद बुधवार को दूसरी पत्नी बितनी हांसदा को भी मार डाला। हालांकि काफी पूछताछ के बाद यह नहीं बता सका कि वर्ष 11 से पहले उसने किस महिला की जान ली थी। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किस महिला को कब और कैसे मारा। उसका शव कहां है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:31 am

डीसी ने कहा जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की शिकायतों का तत्काल निपटारा करना है

भास्कर न्यूज|दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिक उपस्थित हुए और अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। एक-एक कर उपस्थित नागरिकों की शिकायतें सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जनता दरबार में मुख्य रूप से पेंशन, राशन कार्ड,आवास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव है, उनका निपटारा नियमानुसार ढंग से तुरंत किया जाए। दोहराया कि जनता दरबार, जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम है, जिसे और बेहतर बनाने की आवश्यकता है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:31 am

जटिल सर्जरी कर बच्ची और आंख दोनों को बचाया:पटाखे जलाने दौड़ी बच्ची मुंह के बल गिरी तो घंटी का नुकीला सिरा आंख से होकर दिमाग में जा धंसा

दिवाली की रात अचानक एक इमरजेंसी कॉल आया। बताया गया कि बिलासपुर से एक बच्ची रेफर की गई है। 9 साल की मासूम काव्या खेलते समय अचानक घंटी पर गिर गई थी। घंटी का ऊपरी हिस्सा उसकी बाई आंख से होते हुए सीधे दिमाग में घुस गया था। पहली नजर में केस बेहद जटिल था। सिम्स, बिलासपुर में उसका प्राथमिक उपचार किया गया था, लेकिन जख्म की गहराई और दिशा देखकर बच्ची को तुरंत रायपुर के सरकारी अस्पताल डीकेएस भेजा गया। हमारे पास बच्ची आई तो हमने तुरंत उसकी जांच की। सीटी स्कैन में साफ दिखा कि घंटी का हैंडल ऑर्बिट (आंख की हड्डी) को पार कर ब्रेन टिश तक चला गया है। दिवाली का समय था, अस्पताल में कई डॉक्टर छुट्टी पर थे, लेकिन स्थिति गंभीर थी। ऐसे में डॉ. शिप्रा और उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा ने तत्काल हमें बुलाया। कुछ ही मिनटों में ऑपरेशन टीम तैयार हो गई। हम दोनों ऑपरेशन लीड कर रहे थे। हमारे साथ डॉ. नमन चंद्राकर, डॉ. देवश्री ने सहयोग किया। आंख की रिपेयरिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा डॉ. प्रांजल मिश्रा ने संभाला। सभी जांच के बाद अगली सुबह सर्जरी शुरू की गई। हमने निर्णय लिया कि यह ऑपरेशन दूरबीन से किया जाएगा, ताकि दिमाग के ऊत्तकों को कम से कम नुकसान पहुंचे। सुप्राऑर्बिटल (भौंह के ऊपर) जगह पर चौरा लगाया गया। ट्रांसऑर्बिटल में (आंख के रास्ते) एंडोस्कोप की मदद से दिमाग में घुसे हुए फॉरेन बॉडी (घंटी के हैंडल) को चारों ओर से सावधानी से अलग किया गया। ये टुकड़ा लगभग 4 से 5 सेंटीमीटर अंदर तक दिमाग में घुसा हुआ था। उसे धीरे-धीरे बाहर निकाला गया। इसके बाद दिमाग की बाहरी परत (ड्यूरा) को रिपेयर किया गया। सर्जरी करीब चार घंटे चली। जब घंटी का हिस्सा सुरक्षित रूप से बाहर आया तो ओटी रूम में मौजूद हर किसी ने राहत की सांस ली। सबसे बड़ी खुशी तब हुई जब पोस्ट ऑपरेशन टेस्ट में बच्ची ने दोनों आंखों से साफ देखा और होश में आने के बाद मुस्कुराई। इतनी गंभीर स्थिति में भी बच्चों के आंख की रोशनी लौटना बिल्कुल चमत्कार जैसा था। दिमागी कार्यप्रणाली भी पूरी तरह सामान्य थी। यह सर्जरी न सिर्फ तकनीकी रूप से कठिन थी, बल्कि भावनात्मक रूप से भी चुनौतीपूर्ण थी। ब्रेन हैमरेज, मिर्गी, पैरालिसिस के साथ आंख की रोशनी जाने का था खतरा बच्ची जब डीकेएस पहुंची तो उसकी स्थिति को देखते हुए आंख की रोशनी जाने का अंदाजा हुआ था। इसके बाद सीटी स्कैन में जिस प्रकार घंटी का हैंडल अंदर घुसा था, उससे ब्रेन हैमरेज, पैरालिसिस के साथ ही मिर्गी के दौरे का भी खतरा बना हुआ था। लेकिन डॉक्टर भी यह देख आश्चर्य हुए कि बच्ची को इनमें से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई। घंटी इस तरह से उसके आंख और दिमाग के अंदर गई थी कि उसके ब्लड वेसल्स और नर्क्स को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:29 am

ढाबे के बाहर जन्मदिन पार्टी में किए दो हवाई फायर, पर्चा

लुधियाना| पोहीड़ गांव स्थित ग्रीन वुड ढाबे के बाहर जन्मदिन मनाते समय हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। थाना डेहलों पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह के अनुसार शिकायतकर्ता तरनवीर सिंह ने दर्ज करवाए बयान में कहा कि 22 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे वह ढाबे के बाहर पार्किंग ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान दो युवक, चार महिलाएं और एक बच्चा वहां पहुंचे और ढाबे के बाहर ही केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाने लगे। जश्न के दौरान उन्होंने पटाखे भी फोड़े, लेकिन कुछ देर बाद माहौल उस वक्त खतरनाक हो गया जब एक व्यक्ति ने अपनी जेब से रिवॉल्वर निकालकर दो हवाई फायर किए। तरनवीर ने बताया कि उन्होंने रोकने की कोशिश की ताकि कोई बड़ा हादसा न हो जाए, मगर आरोपी अपनी स्कॉर्पियो और वरना कारों में सवार होकर मलेरकोटला की दिशा में फरार हो गए। जांच अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से खोखे बरामद कर लिए हैं और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:27 am

हाई टेंशन तारों से टकराई बच्चों से भरी बस, 55 बच्चे बाल-बाल बचे

भास्कर न्यूज | लुधियाना लुधियाना के कोचर मार्केट इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया, जब बच्चों से भरी एक निजी कंपनी की बस हाई टेंशन बिजली तारों से टकरा गई। हादसे के समय बस में संगरूर से खेल प्रतियोगिता में शामिल होने आए करीब 55 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार, बस गुजरांवाला कॉलेज की तरफ जा रही थी। रास्ते में चालक को सड़क किनारे झूलती हाई टेंशन तारें दिखाई नहीं दीं और बस उनसे जा टकराई। टक्कर लगते ही तारों से चिंगारियां और धुआं उठने लगा, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और बिजली विभाग को सूचना दी। हादसे के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, क्योंकि बस के संपर्क में आने से कई तार टूट गए थे। मौके पर बिजली विभाग की टीम ने पहुंचकर लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि “बस चालक को ऊपर से गुजरती तारें दिखाई नहीं दीं, वरना यह बड़ा हादसा हो सकता था।”घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 5 और चौकी कोचर मार्केट की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और झूलती बिजली तारों की वजह से यह घटना हुई। कोचर मार्केट इलाके में खड़ी बस।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:27 am

बिजली कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन, निगम की संपत्तियों की बिक्री रद्द करने की मांग

भास्कर न्यूज | लुधियाना बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों की सभी यूनियनों ने फिरोजपुर रोड मुख्य चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर संयुक्त रूप से प्रभावशाली विरोध प्रदर्शन किया। वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि पंजाब सरकार ने बिजली निगम की 10 संपत्तियों को बेचने की योजना बनाई है, जिसके विरोध और इस फैसले की वापसी के लिए शुक्रवार को यह सर्कल स्तर का धरना दिया गया। इस धरने में बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी और पावरकॉम कॉलोनी के निवासी शामिल हुए। दूसरा सर्कल स्तर का धरना 29 अक्टूबर को मुख्य कार्यालय के बाहर और यदि पंजाब सरकार तथा बिजली मंत्री ने मांग नहीं मानी तो 2 नवंबर को बिजली मंत्री की लुधियाना स्थित आवासीय कोठी के बाहर प्रदेश स्तर का धरना आयोजित किया जाएगा। नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक यह फैसला वापस नहीं लिया जाता, संघर्ष जारी रहेगा और आवश्यकतानुसार तीव्रता से किया जाएगा। नेताओं ने कहा कि साल 2016 में अकाली-भाजपा सरकार द्वारा बिजली बोर्ड की दो संपत्तियों को बेचने का फैसला लिया गया था, जिसे कर्मचारियों के कड़े संघर्ष के बाद वापस लिया गया था। लेकिन वर्तमान सरकार ने इस फैसले में 8 और संपत्तियों को जोड़कर कुल 10 महंगी जमीनों और खेतीबाड़ी सहित 16 अन्य संपत्तियों की बिक्री की योजना बनाई है। नेताओं ने बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह योजना केवल बिजली कर्मचारियों के विरोध में ही नहीं, बल्कि पूरे पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ भी है। उन्होंने किसानों और मजदूर संगठनों से अपील की कि वे इस संघर्ष में शामिल होकर सरकार की इस जन विरोधी नीति को वापस कराएं। धरने में जॉइंट फोरम, बिजली एकता मंच, एओजेई, ग्रिड यूनियन, पेंशनर्स यूनियन, टीएसयू, पीएसईबी, एम्प्लॉयज फेडरेशन, जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन, ग्रिड सब स्टेशन यूनियन, पॉवरकॉम और ट्रांसको पेंशनर्स यूनियन सहित अन्य यूनियनों के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों ने फिरोजपुर रोड मुख्य चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ।

दैनिक भास्कर 25 Oct 2025 4:27 am