डिजिटल समाचार स्रोत

राष्‍ट्रपति ट्रंप का नया फरमान, ये लोग नहीं आ सकते अमेरिका, रद्द हो सकता है वीजा

US President Donald Trump News : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीजा प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए नया फरमान जारी किया है। राष्ट्रपति ट्रंप के नए फरमान के मुताबिक, अब डायबिटीज, मोटापा या दिल की बीमारियों से जूझ रहे विदेशी नागरिकों को ...

वेब दुनिया 7 Nov 2025 10:57 pm

जलवायु परिवर्तन पर UN की बैठक में अमेरिका ने मढ़ा आरोप तो भड़का चीन, दिखाया आईना

Climate Security Council meeting: श्वांग ने चीन को वैश्विक जलवायु परिवर्तन कार्रवाई में सबसे आगे बताया है. जलवायु और सुरक्षा परिषद की बैठक ने श्वांग ने कहा कि चीन की जनसंख्या 1.4 अरब है और उसका जीडीपी दुनिया में दूसरे स्थान पर है.

ज़ी न्यूज़ 7 Nov 2025 10:38 pm

अमेरिका के लॉस एंजेल्स में आसमानी आफत ने 'छक्के छुड़ाए'! धरी रह गई सारी तकनीक, जारी करना पड़ा अलर्ट

लॉस एंजेल्स से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. शहर में चमगादड़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों के अनुसार, अब तक 61 चमगादड़ों में रेबीज की पुष्टि हो चुकी है. लॉस एंजेल्स काउंटी के जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि चमगादड़ हमारे पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन ये रेबीज फैलाने में सक्षम हैं.

ज़ी न्यूज़ 7 Nov 2025 7:36 pm

इधर ट्रंप टैरिफ लगाते रहे, उधर अमेरिकियों ने भारत में लगा दिया ₹67,81,88,56,500 का दांव, 3 महीने के बाद बाजार में विदेशी निवेशकों की जोरदार वापसी

भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहे. कभी टैरिफ लगाकर तो कभी अमेरिकी कंपनियों को भारत छोड़ने के लिए धमकी देकर ट्रंप भारत पर निशाना साधते रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 7 Nov 2025 3:47 pm

Al-Sharaa: जिसपर था कभी 1 करोड़ डॉलर का आतंकी इनाम, 14 सालों तक अमेरिका ने जिंदगी बनाई जहन्नुम, अब राष्ट्रपति बनकर ट्रंप से करेगा मुलाकात

Al-Sharaa to meet Trump at the White House next Monday:अहमद अल-शराआ पर कभी अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था, जो अल-कायदा से जुड़े हायात तहरीर अल-शाम के लीडर थे. 2011 से सीरिया पर सैंक्शंस ने जिंदगी नरक बना दी. लेकिन 2024 में असद को उखाड़ फेंकने के बाद सब बदल गया. अब राष्ट्रपति बनकर ट्रंप से व्हाइट हाउस में मिलेंगे. इसके लिए सयुंक्त राष्ट्र ने उनपर लगे सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं.

ज़ी न्यूज़ 7 Nov 2025 3:39 pm

जालंधर के स्वर्णजीत नॉर्विच में पहले सिख मेयर बने:शहर में केवल 10 सिख परिवार, 18 साल पहले गए अमेरिका; FBI कर चुकी सम्मानित

पंजाब के जालंधर के स्वर्णजीत सिंह खालसा अमेरिका में डेमोक्रेट मेयर बने हैं। इसके साथ ही वे अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य में पहले सिख मेयर भी बन गए हैं। स्वर्णजीत इससे पहले यहां से 2 बार काउंसलर भी रह चुके हैं। यहां केवल 10 सिख परिवार ही रहते हैं। उनका कहना है कि स्थानीय मुद्दों को उठाने पर उन्हें यह जीत मिली है। इस जीत में सिख कम्युनिटी के साथ अमरीकन का भी उन्हें खासा सपोर्ट मिला। पेशे से इंजीनियर स्वर्णजीत करीब 18 साल पहले जालंधर से अमेरिका गए थे। स्वर्णजीत की जालंधर से अमेरिका पहुंचने की कहानी... जालंधर के गुरु तेग बहादुर नगर में है पैतृक घरस्वर्णजीत सिंह खालसा का पैतृक घर जालंधर के गुरु तेगबहादुर नगर में है। मेयर के चुनाव में उन्हें 2458 वोट मिले जबकि विपक्षी ट्रेसी गोल्ड को 2250 वोट मिले। स्वर्णजीत के जीत दर्ज करने के बाद उनके घर पहुंचकर विभिन्न संस्थाओं ने परिजनों को बधाई दी। खासला के दादा दादा इंदरपाल सिंह खालसा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य रहे हैं।। इसके अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल के भी सदस्य रहे।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 12:13 pm

'मात्र 6-7 मिनट में रूस का 'कलेजा' फाड़ने के लिए अमेरिका ने बनाया प्लान', रूसी रक्षामंत्री का बहुत बड़ा दावा, 5,500 KM दूर तक सब होगा धुआं-धुआं?

US-Russia:रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूसी रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव ने ऐसा दावा किया है, जिसके बाद तो पुतिन और ट्रंप के बीच और मतभेद हो सकता है. अमेरिका और रूस के बीच अगर जंग हुई तो मंजर क्या होगा यह सोचकर ही हैरानी होती है, लेकिनरूसी रक्षा मंत्री के दावे ने बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

ज़ी न्यूज़ 7 Nov 2025 10:07 am

नारनौल में सेक्टर-1 घर में दिन दहाड़े चोरी:40 हजार रुपए कैश, 105 अमेरिकी डॉलर और सोने चांदी के जेवरात ले गए

महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में हुडा सेक्टर पार्ट-1 स्थित एक घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। मामले की शिकायत घर के मालिक ने पुलिस को दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें दो चोर दिन के समय घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं। मकान नंबर 62, हुडा सेक्टर पार्ट-1 निवासी सूबे सिंह ने महावीर चौक पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार बीते कल परिवार के सदस्य गांव में एक कार्यक्रम में गए हुए थे। सुबह लगभग 10:30 बजे वह तथा लड़का घर का ताला लगाकर अपनी दुकान पर चले गए थे। शाम करीब 6:30 बजे जब परिवार के सदस्य लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। यह सामान मिला गायब सूबे सिंह ने घर की तलाशी ली तो पता चला कि अलमारी का लॉक तोड़कर 40 हजार रुपए नकद, एक जोड़ी कानों के टॉप्स, चार जोड़ी पाजेब और 105 अमेरिकी डॉलर चोरी कर लिए गए हैं। पड़ोसी के घर की सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो अज्ञात युवक दोपहर करीब डेढ़ बजे घर में घुसते दिखाई दिए। शिकायत पर मामला दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एएसआई प्रीतम सिंह महावीर चौकी नारनौल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 9:48 am

'ईरान कभी मिडिल-ईस्‍ट का गुंडा था...', ट्रंप के आगे सरेंडर हो गया खामनेई का देश? अमेरिका से रहम की भीख, डोनाल्ड दिखाएंगे दरियादिली!

Trump says open to considering lifting Iran sanctions:अमेरिका के सामने सिर पर कफन बांध हमेशा लड़ने वाला देश ईरान अब सरेंडर के मूड में है. ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि यह खुद अमेरिकी राष्टपति का दावा है. ट्रंप ने कहा है कि ईरान ने अपने ऊपर लगे भारी भरकम प्रतिबंधों को हटाने की गुजारिश की है. कभी मिडिल-ईस्ट में सबसे ताकतवर माने जाने वाले ईरान को लेकर ट्रंप का नजरिया बदला हुआ है. जानें क्याडोनाल्ड दिखाएंगे दरियादिली!

ज़ी न्यूज़ 7 Nov 2025 9:17 am

अमेरिका, चीन सबको पछाड़ इस मामले में नंबर 1 बना भारत, पीने में सबसे आगे हुए हिन्दुस्तानी, आंकड़ों में देखिए कैसे 20 देशों को पीछे छोड़ा

India Liquor Sale: भारत में शराब की खपत तेजी से बढ़ी है. पहले छह महीनों में शराब की कुल मात्रा 7 फीसदी बढ़कर 440 मिलियन 9 लीटर केस तक पहुंच गई, जो दुनिया में सबसे अधिक है. बता दें कि शराब के एक केस में 12 बोतलें आती हैं, हर बोतल 750ML की होती है.

ज़ी न्यूज़ 7 Nov 2025 8:27 am

अमेरिका के कनेक्टिकट के नॉर्विच नगर में स्वर्णजीत सिंह खालसा बने पहले सिख मेयर

भास्कर न्यूज़ | जालंधर अमेरिका में अमृतधारी सिंह स्वर्णजीत सिंह खालसा के मेयर बनने पर जालंधर का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। वे कनेक्टिकट राज्य के नॉर्विच नगर में पहले सिख मेयर चुने गए हैं। स्वर्णजीत सिंह खालसा ने 2458 वोटों से रिपब्लिकन ट्रेसी गोल्ड (2250) और मार्शिया विलबर (110) को हराया। पीटर नाईस्ट्रॉम की खाली सीट पर अब खालसा का झंडा लहरा रहा है। वे जालंधर के सिख नेता परमिंदर पाल सिंह खालसा के पुत्र हैं और दादा इंदरपाल सिंह खालसा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी के प्रमुख रहे हैं। पिता परमिंदर पाल सिंह खालसा ने कहा कि बेटे का मेयर बनना गुरु साहिब की कृपा और सिख पंथ की आशीष से ही संभव हुआ है। विदेश में रहते हुए सिख परंपराओं का पालन करना उन्हें अपने दादा-दादी से विरासत में मिला है। गुरु तेग बहादुर नगर में उनके घर उनके पिता परमिंदर पाल सिंह खालसा को विभिन्न संस्थाओं ने बधाई दी।

दैनिक भास्कर 7 Nov 2025 4:49 am

​अमेरिका से लेकर रूस तक, ये हैं सबसे लंबा बार्डर शेयर करने वाले देश; जानें किस स्थान पर भारत ?​

Border Length Ranking: सीमाएं न केवल भौगोलिक विभाजन हैं बल्कि वे देशों की संस्कृति, संबंधों और सुरक्षा नीतियों को भी प्रभावित करती हैं. आइए जानते हैं दुनिया के कौन से देश है जो आपस में सबसे लंबी सीमा शेयर करते हैं...

ज़ी न्यूज़ 6 Nov 2025 9:08 pm

ट्रंप के टैरिफ को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, आज आ सकता है आखिरी फैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के साथ वैश्विक व्यापार जगत में उथल-पुथल मच गई। ट्रंप के टैरिफ को लेकर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी रही, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इसपर आखिरी फैसला भी आज आ जाए। वहीं, दूसरी ओर पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं

देशबन्धु 6 Nov 2025 5:10 pm

न्यूयॉर्क के मेयर तो बन गए, US प्रेसिडेंट कभी नहीं बन पाएंगे ममदानी; जानिए क्या कहता है अमेरिका का संविधान

Zohran Mamdani: जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे कभी भी अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं. आइए जानते है कि ऐसा क्यों है?

ज़ी न्यूज़ 6 Nov 2025 3:52 pm

चीन का अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त टैरिफ उपायों में समायोजन

चीनी राज्य परिषद टैरिफ आयोग ने अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त टैरिफ उपायों में समायोजन के संबंध में एक घोषणा जारी की

देशबन्धु 6 Nov 2025 4:10 am

अमेरिका को दुनिया को परमाणु संकट की ओर धकेलने की इजाज़त नहीं दी जा सकती

29 अक्टूबर को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि 'अन्य देशों के परीक्षण कार्यक्रमों के कारण, मैंने युद्ध विभाग (पेंटागन) को समान आधार पर हमारे परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है

देशबन्धु 6 Nov 2025 3:05 am

जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, प्रयागराज में मना जश्न:कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई, कहा भारत का नाम रोशन किया गर्व की बात

प्रयागराज में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्यूयॉर्क शहर के नए मेयर जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत पर जमकर खुशी मनाई। पुराने शहर के घंटा घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कर खुशी का इज़हार किया। कार्यकर्ताओं ने जोहरान ममदानी के पोस्टर लेकर जोहरान ममदानी जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने कहा कि यह क्षण न केवल अमेरिका बल्कि भारत के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, जोहरान ममदानी ने अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क के मेयर पद पर जीत हासिल कर भारतीय मूल के लोगों की पहचान को और ऊंचा किया है। यह जीत इस बात का प्रमाण है कि भारतीय मूल के नागरिक जिस देश में रहते हैं, वहां अपनी मेहनत और समर्पण से भारत का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि न्यूयॉर्क जैसे वैश्विक शहर में एक दक्षिण एशियाई और मुस्लिम व्यक्ति का मेयर बनना सामाजिक सद्भाव, समानता और विविधता की शक्ति का प्रतीक है। कौन हैं जोहरान ममदानी 34 वर्षीय जोहरान ममदानी मूल रूप से भारतीय मूल के परिवार से हैं। उनका जन्म युगांडा में हुआ और वे कम उम्र में ही अमेरिका चले गए। ममदानी मशहूर भारतीय फ़िल्म निर्देशक मीरन ममदानी और कवयित्री मिन्नी ममदानी के बेटे हैं। न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में पले-बढ़े ममदानी सामाजिक कार्यों और सामुदायिक संघर्षों से जुड़े रहे हैं। राजनीतिक सफर जोहरान ममदानी डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े हुए हैं और 2021 में उन्होंने न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली चुनाव जीतकर राजनीति में अपनी पहचान बनाई थी। वे आवास, शिक्षा और आप्रवासी अधिकारों के मुद्दों पर मुखर रहे हैं। ममदानी ने शहर में सस्ती आवास नीति, नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय के पक्ष में लगातार आवाज उठाई। अब न्यूयॉर्क के मेयर के रूप में उनकी जीत ने न केवल अमेरिकी राजनीति में एक नया अध्याय लिखा है, बल्कि भारतीय मूल के नागरिकों को गर्व से भर दिया है।

दैनिक भास्कर 6 Nov 2025 12:08 am

Zohoran Mamdani: न्यूयॉर्क में ममदानी का आना क्या अमेरिका में कट्टरपंथियों की हुकूमत का ट्रेलर है?

New York Mayor: आज न्यूयॉर्क में 9/11 ट्रेंड कर रहा है. कारण वहां के नए मेयर हैं. जिस न्यूयॉर्क में 24 साल पहले एक इस्लामिक आतंकी ने सबसे विध्वंसक हमला किया था, जहां से इस्लामिक आतंकवाद का खौफ पूरी दुनिया में फैला, वही न्यूयॉर्क शहर अब एक ऐसे मुस्लिम मेयर के हाथ में आ गया है जिन्हें कट्टरपंथ का पर्याय माना जाता है.

ज़ी न्यूज़ 5 Nov 2025 11:21 pm

अमेरिका ने दिखाई ताकत, न्यूक्लियर मिसाइल 'Minuteman' टेस्ट कर रूस-चीन को दी वार्निंग!

US Missile Test News: दुनिया एक बार फिर न्यूक्लियर जंग की हवा महसूस कर रही है. रूस और चीन के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच, अमेरिका ने मिनिटमैन-III इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफल परीक्षण किया है.

ज़ी न्यूज़ 5 Nov 2025 7:51 pm

क्या बिकेगी Pizza Hut? Yum Brands बेच सकता है मशहूर पिज्जा चेन, अमेरिका में घटती बिक्री बनी सबसे बड़ी वजह

Yum Brands के CEO क्रिस टर्नर ने कहा कि Pizza Hut टीम ने बिजनेस और केटेगरी से जुड़ी चुनौतियों को हल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन ब्रैंड के प्रदर्शन से ये साफ है कि इसके पूरे वैल्यू को हासिल करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने होंगे.

ज़ी न्यूज़ 5 Nov 2025 1:50 pm

अमेरिका के परमाणु बम परीक्षण से 24110 साल तक पीढ़ियों का चलेगा 'कत्लेआम', लाखों लोग तड़प कर मरे, मार्शल द्वीप तो तबाह हो गया

US nuclear weapons testing can forever scar a nation:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे न्यूक्लियर टेस्टिंग फिर शुरू करने की बात की है, पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है. ये कहना तो बहुत आसान है कि न्यूक्लियर टेस्टिंग करेंगे, लेकिन उसका परिणाम क्या होगा यह सिर्फ इस दुनिया मेंमार्शल द्वीपों के लोग ही बता सकते हैं, जहां पर अमेरिका ने 67 बम फोड़े थे. जानें ये इतिहास.

ज़ी न्यूज़ 5 Nov 2025 12:15 pm

अमेरिका में बड़ा विमान हादसा : टेकऑफ के तुरंत बाद UPS कार्गो प्लेन क्रैश, 4 की मौत

अमेरिका के केंटकी में लुईविल मुम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश का खौफनाक मंजर सामने आया है

देशबन्धु 5 Nov 2025 8:59 am

ट्रंप से बड़ा खतरा अमेरिका के लिए कोई और नहीं... ये कहने वाले US के पूर्व उपराष्ट्रपति का निधन

Former US Vice President Dick Cheney Passes Away: अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति रिचर्ड ब्रूस (डिक) चेनी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके परिवार ने जारी बयान में बताया कि उनका निधन निमोनिया और हृदय संबंधी जटिलताओं के कारण हुआ.

ज़ी न्यूज़ 4 Nov 2025 7:32 pm

भारत-अमेरिका के बीच हुई सैन्य सहयोग पर अहम बैठक, टेंशन में PAK; चीन के उड़े होश!

India US Military Meeting:भारत और अमेरिका के वरिष्ठ सैन्य नेताओं ने हवाई में 2 दिवसीय भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह (MCG) की बैठक के दौरान द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा देने पर चर्चा की. यह बैठक क्षेत्रीय सुरक्षा और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी.

ज़ी न्यूज़ 4 Nov 2025 4:08 pm

Iran Celebrations: 1979 की वो घटना, जब ईरान की हरकत से कांप गया था अमेरिका, शिया मुल्क में जमकर मना जश्न

Iran Protests:यह जश्न हर साल ईरान में मनाया जाता है. मंगलवार को हजारों लोग तेहरान की सड़कों पर उतर आए और उन्होंने 'अमेरिका की मौत' और 'इजरायल की मौत' के नारे लगाए.

ज़ी न्यूज़ 4 Nov 2025 3:51 pm

'मुहम्मद यूनुस धोखेबाज हैं...', शेख हसीना ने खाई कसम, 'न्याय दिलाने' के लिए वापस जाएंगी बांग्लादेश, डंके की चोट पर लिया अमेरिका का नाम

Yunus is a cheat- Sheikh Hasina:दिल्ली में रह रहीं पूर्व पीएम शेख हसीना ने यूनुस को 'धोखेबाज' बताया है. छात्र आंदोलन को अमेरिकी साजिश से प्रायोजित 'आतंकवादी हमला' करार दिया है. साथ ही उन्होंने अपने लोगों को न्याय दिलाने की कसम भी खाई है और वैध सरकार बनते ही बांग्लादेश लौटने का ऐलान भी किया है. जानें पूरी बात.

ज़ी न्यूज़ 4 Nov 2025 12:31 pm

अब ये कैसा सीक्रेट? परमाणु बम का ऐसा टेस्ट करेगा अमेरिका, धरती बिल्कुल नहीं कांपेगी

America Nuclear Test Plan: अगर आप यह समझते रहे हैं कि परमाणु हथियारों का टेस्ट होगा तो हर बार धमाका होगा, तो आप गलत हैं. अमेरिका अब ऐसा परमाणु परीक्षण करने जा रहा है जिसमें कोई धमाका नहीं होगा. हां, जैसा धरती और समंदर में करने की बात की जाती है और उसके बाद धरती कांपती भी है.

ज़ी न्यूज़ 4 Nov 2025 11:22 am

बाप-बेटे को अमेरिका का ऑफर, पंचकूला में 6 लाख ठगे:मोहाली का इमिग्रेशन एजेंट, बोला: बुजुर्गों की सेवा का काम, हर माह 2-3 लाख सैलरी

हरियाणा के पंचकूला में बाप-बेटे को अमेरिका भेजने के झांसा देकर इमिग्रेशन एजेंट दपंती ने 6 लाख रुपए की ठगी कर दी। पीड़ितों की शिकायत पर पिंजौर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला के जोहलूवाल गांव निवासी गुरविंदर सिंह ने बताया कि नवंबर 2023 में मेरे पास करनपुर गांव के सुखविंदर के माध्यम से पंजाब के मोहाली निवासी पंकज आया था। पंकज मूल रूप से पटियाला के राजपुरा में विकास नगर का रहने वाला है। पंकज ने मुझे बताया कि वह इमिग्रेशन एजेंट है और अपनी पत्नी पूजा के साथ वीजा हब के नाम से विदेश भेजने का ऑफिस चलाता है। पंकज ने पत्नी के दुबई वाले नंबर से मैसेज भेजकर हमें तसल्ली भी करवाई। हर माह 3 लाख बताई सैलरी पंकज ने हमें बताया कि अमेरिका में बूढ़े व्यक्तियों के लिए देखभाल करने वालों की आवश्यकता है और वो हमें अमेरिका भेज सकता है। उसने मुझे लालच दिया कि देखभाल करने वाले की उक्त नौकरी से 2-3 लाख रुपये महीने मिलेंगे। उसने मेरे बेटे को भी अमेरिका भेजने को कहा। पंकज ने कहा कि अमेरिका में वेतन के रूप में मेरे बेटे को लगभग 3 लाख रुपये हर महीने मिलेंगे । मैंने बार-बार मना किया परंतु वह बार बार मुझे लालच देता रहा और कहता रहा कि अभी सुनहरा मौक़ा है मेरी ज़िंदगी बदल जाएगी। शुरूआत में लिए 3 लाख रुपए पंकज ने कहा कि काम होने से पहले 10 लाख रुपए एडवांस व बाकी की रकम नौकरी की सैलरी से हर माह लेता रहेगा। इस पर मैंने भी हामी भर दी। विश्वास दिलाने के लिए उसने अपना आधार कार्ड भी भेजा। उसने शुरूआत में 3 लाख रुपए मांगे, जो मैंने उसे दे दिए। उसके बाद उसने मुझे मेरे ओर मेरे बेटे के प्राइमरी एप्लीकेशन और गैर-आप्रवासी वीजा आवेदन जमा करने की पुष्टि की प्रति भेजी, जो 19 जनवरी 2024 को पूरा होना दिखाया गया है। पंकज और उसकी पत्नी ने कहा कि आपके आधा काम तो हो गया। जिसके बाद फिर से आरोपी ने हमसे 3 लाख रुपए लिए। पैसे लेकर बंद किया संपर्क पंकज ने पैसे लेने के बाद हमसे संपर्क बंद कर दिया। जब मैंने उससे बार-बार काम होने के लिए पूछा तो उसने कहा कि उससे काम नहीं हो पाएगा, पैसे वापस कर देगा। करीब एक साल बीत जाने के बाद भी वह अब पैसे वापस नहीं कर रहा है। दोनों पति-पत्नी ने मिलकर हमसे फ्रॉड किया है।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 8:59 am

इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल में चौथा स्कूल ओलंपिक 14 से

उदयपुर| इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल में 14 से 20 नवंबर तक चौथा स्कूल ओलंपिक होगा। विद्यालय प्राचार्या डॉ. रीनिका राय ने बताया कि इसमें उदयपुर संभाग के सभी स्कूलों के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। यह ओलंपिक संभाग की खेल प्रतिभाओं को तराशने का अवसर है। संयोजक और शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन, सॉफ्टबॉल और एथलेटिक्स शामिल हैं। प्रतिभागी आज ही संयोजक से संपर्क कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 4 Nov 2025 4:00 am

अमेरिका की टीम आएगी आज, आपदा प्रबंधन पर करेगी चर्चा

आपदा प्रबंधन पर चर्चा के लिए अमेरिका की टीम सोमवार को ग्वालियर में मौजूद रहेगी। यह टीम होमगार्ड, जिला प्रशासन व अन्य के साथ सोमवार को दोपहर 2 बजे बैठक करेगी। साथ ही ग्वालियर में तैयारियों की स्थिति देखेगी। बैठक में कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम सीबी प्रसाद मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि टीम के साथ आपदा प्रबंधन पर चर्चा होनी है। अमेरिकन सिटीजन सर्विस के सहायक पांचाल के साथ विदेश सेवा अधिकारी लीना बर्गेस भी मौजूद रहेंगी।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 5:46 am

'लालटेनिया ने 15 साल लूटा,अब बिहार विकास के रास्ते पर':बेनीपुर में डिप्टी सीएम सम्राट बोले- 5 सालों में यहां से दुबई-लंदन-अमेरिका की फ्लाइटें होंगी शुरू

दरभंगा के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के मायापुर हाटगाछी में रविवार को एनडीए की विशाल चुनावी सभा आयोजित की गई। इसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने NDA प्रत्याशी विनय कुमार चौधरी के समर्थन में प्रचार किया। सभा स्थल पर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी रही। हजारों की संख्या में पहुंचे महिला-पुरुष और बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाते दिखे। “मोदी-नीतीश ज़िंदाबाद” और “फिर एक बार, एनडीए सरकार” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “2020 में आपने एनडीए की सरकार बनाई, हमने 6 अक्टूबर 2025 तक जनता की सेवा की। अब फिर से बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने का समय है।” उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “कुछ लोग घूम रहे हैं जो खुद को ‘लालटेनिया’ हैं, वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को 15 साल तक लूटा। ‘लालटेनिया’ का मतलब है — लालू+ टेन, यानी लालू जी, राबड़ी जी और उनके नौ बच्चे।” सम्राट चौधरी ने कहा, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासन में बिहार सिर्फ घोटालों के लिए जाना गया। “कभी चारा खाया, कभी अलकतरा पी गया, लेकिन बिहार का विकास नहीं किया। लालू यादव पर तंज कसते हुए बोले “उन्होंने कहा था कि सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी बनाएंगे, लेकिन उन्होंने सड़कों को ओम पुरी के गाल जैसी बना दी।” उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, 'आज बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है। पहले रात में कोई घर से नहीं निकलता था, आज किसी भी समय कहीं भी जा सकता है। पुलिस काम कर रही है और अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।” उन्होंने इशारों मे अनंत सिंह की गिरफ्तार होने पर कहा की मैंने 48 घण्टे मे गिरफ्तारी की बात कही वो हो गया। बड़े से बड़े लोगों को पुलिस जेल मे डालने का काम कर रही है। डिप्टी सीएम ने अपनी सरकार के कामकाज को गिनाया उन्होंने कहा कि 2005 से पहले पूरे बिहार में सिर्फ 8,000 किमी सड़कें थीं, लेकिन अब 1.5 लाख किमी से अधिक सड़कें बन चुकी हैं। अब बिहार ट्रैक पर आ चुका है। दरभंगा से आमस के बीच एक्सप्रेस-वे बन रहा है। आने वाले दिनों में पटना की दूरी सिर्फ 1 घंटे 15 मिनट में तय होगी। पहले मात्र पूरे बिहार मे 17 लाख बिजली कनेक्शन थे, जो अब 2 करोड़ 14 लाख उपभोक्ता हो गए हैं। और 125 यूनिट बिजली फ्री करने पर 1 करोड़ 70 लाख परिवार को बिजली बिल शून्य आता है। दरभंगा का एयरपोर्ट अब आधुनिक रूप ले रहा है और अगले 5 सालों में यहां से दुबई, लंदन और अमेरिका तक की फ्लाइटें शुरू होंगी। - सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार उन्होंने कहा कि, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 करोड़ 51 लाख जीविका दीदीयों के खातों में ₹10,000 भेजे हैं। आज बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर और निडर बनी हैं। पहले शाम के बाद घर से नहीं निकलती थीं, अब स्वरोजगार चला रही हैं। यह हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की देन है।” विनय कुमार चौधरी को वोट देने की अपील सभा के अंत में उपमुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की “आप लोग विनय कुमार चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार को और मजबूत बना सके।” सभा के दौरान भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी रही। मंच पर स्थानीय नेताओं के अलावा दर्जनों पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 10:22 pm

अमेरिका पहुंचने से पहले ही जालंधर के युवक की हत्या:हरियाणा के एजेंट ने 50 लाख रुपए लेकर डंकी रूट से भेजा, 1 नवंबर को पहुंचना था

पंजाब के दसूहा के रहने वाले साहिब सिंह की अमेरिका पहुंचने से पहले ही ग्वाटेमाला में डोंकरों ने हत्या कर दी। पिता सुच्चा ने बताया कि बेटे साहिब सिंह को अक्तूबर 2024 में हरियाणा के करनाल के एजेंट के जरिए भेजा था। 2 से 3 महीने तक एजेंट बेटे से बात करवाता रहा। इसके बाद बात बंद हो गई। अब किसी ने एक वीडियो जारी की है कि साहिब सिंह की मौत हो गई है। एजेंट से पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद होशियारपुर के थाना दसूहा में शिकायत दी। उसके साथ गए दूसरे लड़कों से बातचीत में पता चला कि डोंकरों ने साहिब सिंह को किनडैप कर लिया था। एजेंट ने उन्हें पैसा नहीं दिया, जिस पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी। साहिब सिंह के जीजा गुरदीप सिंह ने बताया कि एजेंट ने अमेरिका भेजने के लिए 45 लाख रुपए लिए। एजेंट ने हमें कहा था कि एक नंबर में साहिब को अमेरिका पहुंचाएंगे। उन्हें तो साहिब की मौत के बाद पता चला कि उसे डंकी रूट से ले जाया जा रहा था। यहां जानिए युवक के परिवार ने क्या-क्या बताया... साहिब सिंह को 2024 में भेजा था अमेरिकाजीजा गुरदीप सिंह ने बताया कि अक्तूबर 2024 में साहिब सिंह को अमेरिका भेजा था। 2-4 महीने ठीक चला। इसके बाद डोंकरों ने उसे किडनैप कर लिया। 20 हजार डॉलर फिरौती मांग जा रही थी, जबकि एजेंट को 50 लाख रुपए दिए गए थे। उन्होंने हमें घर पर लाश के फोटो भेजे। एजेंट 1 महीना बहाना बनाते रहेगुरदीप सिंह ने आगे बताया कि एजेंट उनसे 50 लाख रुपए वसूल चुका है। उसने कहा था कि फ्लाइट से लेकर जाएंगे। इसके बाद वे डंकी रुट ले गए। 40 लाख रुपए देने की बात हुई थी, लेकिन उसने धीरे-धीरे कर 50 लाख ले लिए। हमें नहीं पता एजेंट ने डोंकरों को पैसा दिया या नहीं। एजेंट शुरू में बात करवाता रहा। एक महीने बहाने बनाकर पैसा लेता रहा। इसके बाद डोंकरों ने उसे किनडैप कर मार डाला। पुलिस ने एजेंट को पकड़ा, कार्रवाई नहीं कीगुरदीप सिंह ने कहा कि हमने होशियारपुर पुलिस में शिकायत दी थी। मगर, पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। एजेंट को पकड़ा जरूर गया है, लेकिन पैसा वापस नहीं मिल पाया है। परिवार की मांग है कि एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी के साथ कत्ल का पर्चा दर्ज होना चाहिए। इकलौता बेटा था साहिब सिंहपिता सुच्चा सिंह ने बताया हम दसूहा के गांव मोरियां के रहने वाले हैं। मैं खेतीबाड़ी करता हूं। बेटे की उम्र 21 साल थी। दो बेटियां हैं। पहली बार बेटे को विदेश भेजा था। एजेंट ने केवल जहाज की टिकट ही दिखाए थे। बेटे से अंतिम बार ग्वाटेमाला पहुंचने पर बात हुई थी। इसके बाद बेटे से बात नहीं हो पाई। हमें किसी भी देश की सरकार से कोई मदद नहीं मिलीसुच्चा सिंह ने बताया कि बेटे की डेडबॉडी लाने के लिए किसी भी देश की सरकार ने कोई मदद नहीं की। अभी तक हम अपने बेटे के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए हैं। एजेंट हरियाणा के करनाल का रहने वाले हैं। हमारी मांग है कि एजेंट की पत्नी को अरेस्ट किया जाए। वही सब बता सकती है। उस महिला ने ही सबको फंसाया है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 6:50 pm

अमेरिका में घोड़ा फार्म से क्रिमिनल गैंग चलाता था जग्गा:ट्रक में छिपकर कनाडा भागते समय पकड़ा, विदेशों में छिपे 12 वांटेड पर शिकंजे की तैयारी

राजस्थान में दहशत फैलाने वाली लॉरेंस-रोहित और गोल्डी बराड़ गैंग पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया बीते एक साल में 5 गैंगस्टर अलग-अलग देशों में गिरफ्तार करवाए चुके हैं। अभी 12 गैंगस्टर हैं जो विदेश में छिपे बैठे हैं। इनके खिलाफ इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाए हैं। एजीटीफ ने 15 दिन में 2 गैंगस्टर को पकड़वाने में सफलता हासिल की है। बीते 14 अक्टूबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया से अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित पकड़ा गया था। उसके बाद जोधपुर सेंट्रल जेल में रहते हुए कई वारदात कर चुके जगदीप उर्फ जग्गा को अमेरिका में पकड़वाने में कामयाबी हासिल की है। जग्गा कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में पशुपालक बनकर रह रहा था। ट्रक में छुपकर कनाडा भागने ही वाला था। दोनों ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग के लिए राजस्थान में दहशत फैलाने का काम करते थे। अब इन्हें राजस्थान लाकर पूछताछ कर बड़े खुलासे होने की संभावना है। संडे बिग स्टोरी में पढ़िए- कैसे जगदीप उर्फ जग्गा पकड़ा गया? गैंग के वो 12 चेहरे कौनसे हैं, जिनकी AGTF को तलाश है... सबसे पहले जानिए- जगदीप उर्फ जग्गा के पकड़े जाने की इनसाइड स्टोरी… 6 माह से रडार पर था जग्गा, ट्रक में छुप कर भाग रहा था कनाडा जग्गा के पीछे राजस्थान एजीटीएफ 6 महीने से लगी थी। एडीजी दिनेश एम एन ने बताया कि पिछले 6 माह से इसकी लोकेशन के साथ-साथ इसकी खुफिया जानकारी जुटाई जा रही थी। दरअसल, 14 अक्टूबर को ही एजीटीएफ ने लॉरेंस गैंग में पैसों का लेनदेन देखने वाला गैंगस्टर अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित पकड़ा गया था। जैसे ही यह पकड़ा गया तब गैंग के अन्य सदस्य भी अलर्ट हो गए थे। इसी बीच राजस्थान एजीटीएफ को खुफिया जानकारी मिली कि जग्गा ट्रक में छुपकर अमेरिका से कनाडा भागने वाला है। अमेरिका की एजेंसी इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट (ICE) को इसकी जानकारी दी गई। अमेरिकी एजेंसी को जग्गा की कई तस्वीरें भेजी गई थी। 27 अक्टूबर को कनाडा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान जग्गा हाथ लग गया। उसे कनाडा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। जग्गा के गांव धूरकोट मोगा निवासी सुखदीप सिंह भी पकड़ा गया है। जग्गा और उसका साथी फिलहाल अमेरिकी जेल में हैं। उस पर अब अमेरिका की अदालत में मुकदमा चलेगा उसके बाद इसे भारत भेजा जाएगा। बता दें कि पंजाब के मोगा निवासी गैंगस्टर जगदीप उर्फ जग्गा के खिलाफ जोधपुर, राजस्थान सहित पंजाब में हत्या की कोशिश और फिरौती जैसे 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। जग्गा 4 साल पहले राजस्थान से दुबई और फिर वहां से डंकी रुट से अमेरिका भाग गया था। पिछले 3 वर्षों से जग्गा वहीं रहकर गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के इशारे पर काम कर रहा था। अमेरिका में पशुपालक बन कर रहा था गैंगस्टर जग्गा परिवार के सदस्यों के साथ सेंटर कैलिफोर्निया के सबसे बड़े शहर फ्रेस्नो में रहता था। फ्रेस्नो की गिनती अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में होती है। यहां कृषि व पशुपालन ज्यादा होता है। जग्गा यहां अपने भाई और परिवार के कुछ अन्य लोगों के साथ पिछले 3 साल से रह रहा था। जग्गा करता था पूरी प्लानिंग जग्गा गैंग के लिए फाइनेंस करना, गुर्गों को हथियार पहुंचाना, शूटर हायर करना सभी की प्लानिंग को अंजाम देता था। किसे धमकी देनी है, किसे फायरिंग करके डराना है, किसकी हत्या करनी है। ये सब भी जग्गा ही तय करता था। एजीटीएफ से जुड़े अधिकारियों के अनुसार जग्गा खुद कभी फोन कर रंगदारी या फिरोती नहीं मांगता था। अपने नेटवर्क के जरिए पैसे वाली पार्टी का पता लगाता और फिर किसे निशाना बनाना है, इसका सिलेक्शन करता था। जोधपुर में रंगदारी के लिए करवाई थी फायरिंग 2017 में जोधपुर जेल में लॉरेंस का भाई अनमोल व जगदीप उर्फ जग्गा बंद थे। लॉरेंस व हरेंद्र ने बिजनेसमैन वासुदेव इसरानी को मारने का षडयंत्र रचा था। वासुदेव इसरानी की हत्या के बाद गैंग ने रंगदारी वसूल करने के लिए चिकित्सक व ट्रैवल्स मालिक के मकान पर गोलियां चलवाईं। जोधपुर के इन तीनों मामलों में जग्गा वांटेड अपराधी है। 15 दिन के भीतर 2 गिरफ्तारियां AGTF बीते एक साल में 5 कुख्यात गैंगस्टर पर विदेश में ही शिकंजा कस चुकी है। दो वांटेड गैंगस्टर अमित उर्फ जैक पंडित और जग्गा को तो 15 दिन के भीतर पकड़ा गया है। एक गैंगस्टर को प्रत्यार्पण कर भारत लाया जा चुका है। 1. पिछले साल 8 जुलाई 2024 में इटली के सिसिली (इटली) से बीकानेर के रहने वाले अमरजीत बिश्नोई गिरफ्तार कराया गया था। उसकी भारत प्रत्यार्पण की कार्रवाई चल रही है। 2. इसके बाद 11 जनवरी 2025 में अमरजीत की प्रेमिका और गैंग का नेटवर्क देखने वाली सुंधा कंवर को भी इटली से ही पकड़वाया गया। 3. अप्रैल 2025 में आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया गया। उसे भारत लाया जा चुका है, वह अभी जेल में है। आदित्य लॉरेंस व रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ था। 4. कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो 14 अक्टूबर को अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को पकड़वाया था। मूल रूप से श्रीगंगानगर का रहने वाला अमित 2021 में दुबई भाग गया था। वहां से स्पेन और स्पेन से अन्य देशों में होते हुए वह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा। अब इसके भारत में प्रत्यार्पण की कार्रवाई चल रही है। 5. अक्टूबर में ही 27 तारीख को पांचवीं कार्रवाई में जगदीप उर्फ जग्गा पकड़ा गया है। अब जग्गा को प्रत्यार्पण के जरिए भारत लाने की तैयारी है। विदेशों से ऑपरेट हो रही लॉरेंस-रोहित और गोल्डी बराड़ गैंग हुई कमजोर एजीटीएफ के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया जग्गा पहले लॉरेंस गैंग में सक्रिय था। वर्तमान में गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के लिए काम कर रहा था। गैंग का मैनेजमेंट जग्गा ही देखता था। वो खुद कभी सामने नहीं आता था। एक तरीके से यह गैंग में बैक में रहकर काम करता था। इसके पकड़े जाने से गैंग कमजोर हुई है। इससे पहले पकड़ा गया कुख्यात अपराधी अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित गैंग के लिए फाइनेंस का काम करता था। उसकी जिम्मेदारी भारत में वसूल की गई एक्सटोर्शन मनी को विदेशों में रिसीव करने कर विभिन्न माध्यमों से गैंग के सदस्यों तक पहुंचाने की थी। अब 12 गैंगस्टर रडार पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अब उनकी नजर गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 12 वांटेड अपराधियों पर है। सभी 12 गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक आनंदपाल गैंग का सुभाष मूंड उर्फ सुभाष बराल, रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण, लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस का रिश्तेदार सचिन थापन उर्फ सचिन, हैरी बॉक्सर की पुलिस को तलाश है। इसके अलावा महेंद्र मेघवाल, लिपिन नेहरा, राहुल रिणाउ, महेंद्र सारण, नवीन बॉक्सर और ईश्वर कुमावत जैसे गैंगस्टर भी पुलिस के निशाने पर है। हालांकि, एजीटीएफ ने इन नामों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सुभाष बराल उर्फ सुभाष मूंड : आनंदपाल का पूर्व सहयोगी अभी दुबई में भागने की आशंका है। ईश्वर कुमावत : कभी आनंदपाल का बिजनेस पार्टनर था। अभी इसके दुबई में होने की सूचना है। महेंद्र सारण : सरदारशहर थाना क्षेत्र के सवाई छोटी गांव निवासी महेंद्र सारण को रमेश जाट बनाकर विदेश भगाया जा चुका है। राहुल रिणाउ उर्फ राहुल स्वामी : सीकर के रिणाउ, सदर थाना, फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर है। करीब डेढ़ साल पहले अपनी बहन की शादी में पैरोल पर बाहर आया। यूपी के एक युवक के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। वह लॉरेंस विश्नोई गैंग के खास गुर्गे रोहित गोदारा का गुर्गा है। महेन्द्र उर्फ समीर मेघवाल : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में आरोपी है। हत्याकांड के बाद विदेश भागने की सूचना है। हैरी बॉक्सर : असली नाम हरिचंद है, बानसूर के चतरपुरा गांव का रहने वाला है। कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग में भी नाम सामने आ चुका।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 5:58 am

फोर्ड 2029 में भारत वापस आएगी:ट्रंप के खिलाफ अमेरिकन कंपनी का फैसला, चेन्नई प्लांट में ₹3,250 करोड़ के निवेश से इंजन बनाएगी

फोर्ड मोटर इंडिया ने भारत में फिर से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का ऐलान किया है। कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ MOU साइन किया है। फोर्ड ने यह फैसला ट्रंप की US में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी के खिलाफ लिया है। कंपनी ने चेन्नई के अपने मराईमलाई नगर प्लांट में 3250 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है। इससे कंपनी नेक्स्ट जनरेशन इंजन बनाकर एक्सपोर्ट करेगी। प्रोडक्शन 2029 में शुरू होगा और इस साल के आखिर से साइट प्रिपरेशन शुरू हो जाएगी। इससे 600 से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे और भारत की स्किल्ड वर्कफोर्स फायदा मिलेगा। MOU साइन के दौरान मुख्यमत्री एमके स्टालिन और उद्योग, निवेश प्रोत्साहन और वाणिज्य मंत्री टीआरबी राजा मौजूद थे। राजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर MOU साइन करने की जानकारी दी। 2024 में फोर्ड ने तमिलनाडु सरकार को एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंपा था, जिसमें मराईमलाई नगर प्लांट को फिर से शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई थी। भारत में कोई नई फोर्ड कार आएगी? प्लांट में हर साल 2.35 लाख इंजन बनाएगी कंपनी ₹3,250 करोड़ का यह निवेश फोर्ड+ प्लान का हिस्सा है। चेन्नई प्लांट में सालाना 2.35 लाख इंजन प्रोड्यूस होंगे, जो नई टेक्नोलॉजी वाले होंगे। इंजन टाइप और एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन बाद में बताए जाएंगे। यह सिर्फ एक्सपोर्ट के लिए होगा, लोकल मार्केट के लिए नहीं। निवेश से 600 डायरेक्ट जॉब्स क्रिएट होंगी, साथ ही इंडस्ट्री में अप्रत्यक्ष नौकरियां भी बढ़ेंगी। तमिलनाडु पहले से ही ह्यूंडई, रेनॉल्ट और BMW जैसे मैन्युफैक्चरर्स का हब है। आगे का प्लान, ट्रंप पॉलिसी पर क्या असर 2029 तक प्रोडक्शन शुरू होने के बाद फोर्ड ग्लोबल नेटवर्क को स्ट्रेंथ मिलेगी। तमिलनाडु में कंपनी के ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशंस से पहले से 12,000 लोग काम कर रहे हैं। यह निवेश ट्रेड टेंशंस के बीच भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगा। फोर्ड का फोकस एक्सपोर्ट पर रहेगा, जिससे लोकल जॉब्स बढ़ेंगी लेकिन कार सेल्स पर असर कम। कुल मिलाकर, यह कदम इंडियन ऑटो सेक्टर को बूस्ट देगा। 2018 में 10 लाख ग्राहकों का आंकड़ा छुआ था फोर्ड ने भारत में 1995 में महिंद्रा से पार्टनरशिप करके एंट्री की थी। उस वक्त कंपनी का नाम महिंद्रा फोर्ड इंडिया लिमिटेड (MFIL) था। फोर्ड इंडिया ने जुलाई 2018 में 1 मिलियन (10 लाख) ग्राहकों के आंकड़ा छुआ था। तब कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने कहा था कि भारत में 10 लाख ग्राहकों तक पहुंचने पर हमें गर्व हो रहा है। अपने ग्राहकों के विश्वास के लिए हम ऋणी हैं। फिगो, एस्पायर, इकोस्पोर्ट जैसी कारें बेचती थी फोर्ड फोर्ड भारत में फिगो, एस्पायर, इकोस्पोर्ट और एंडेवर जैसी कारें बेचती थी। फोर्ड साणंद (गुजरात) और मराईमलाई (चेन्नई) प्लांट में अपने व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती थी। इसमें करीब 4000 कर्मचारी काम करते थे। देशभर में कंपनी के 11,000 से अधिक कर्मचारी थे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 7:20 pm

अमेरिका, कनाडा पीछे छूटे, अब पढ़ाई के लिए कहां जा रहे भारतीय?

भारत से अमेरिका और कनाडा जाने वाले छात्रों की संख्या में भारी कमी आई है. अब छात्र जर्मनी, आयरलैंड और दुबई जैसी जगहों का रुख कर रहे हैं

देशबन्धु 16 Oct 2025 7:00 pm

अमेरिका में खुली 'बाहुबली द एपिक' की बुकिंग, सभी प्रीमियम लार्ज फॉर्मेट्स में होगी रिलीज

एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रैंचाइज़ी पहली और सबसे बड़ी अखिल भारतीय फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया और इतिहास रचा। दुनिया भर के दर्शकों द्वारा पसंद की गई इस महाकाव्य गाथा ने न केवल दिलों पर कब्ज़ा किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड भी ...

वेब दुनिया 16 Oct 2025 4:34 pm

अमेरिका द्वारा बाहर की गई प्रतिभाओं को आकर्षित करने में लगा है चीन

भारत में उच्च विज्ञान संस्थानों की एक श्रृंखला मौजूद है। भारत के पास वर्तमान में उच्च विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए अनुसंधान परियोजनाओं को वित्तपोषित करने हेतु पर्याप्त धन है

देशबन्धु 2 Oct 2025 3:17 am

सच साबित हो रहा है पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का अमेरिकी दबाव का आरोप

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती हसीना (शेख) वाजेद द्वारा अपने देशवासियों को दी गई गंभीर चेतावनी पर बहुत कम लोगों ने विश्वास किया।

देशबन्धु 24 Sep 2025 3:31 am

अमेरिका की तरफ झुकाव से भारत को नुकसान

यह कहना-सुनना असामान्य नहीं है विदेश नीति नैतिक सिद्धांतों के बारे में नहीं बल्कि राष्ट्रीय हितों के बारे में होती है

देशबन्धु 13 Sep 2025 3:11 am

सतही बयानबाज़ी, गहराई में साझेदारी: भारत-अमेरिका रिश्तों का नया संतुलन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की कुछ नीतिगत पसंदों पर असहमति जताते हुए हाल में भारत को लेकर तीखे बयान दिए—यहां तक कि कहा कि 'अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथ खो दिया है

देशबन्धु 9 Sep 2025 3:49 am

एससीओ सम्मेलन:चीन ने अमेरिका को दिखाई ताकत

चीन ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 25वें शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित 20 से अधिक विश्व नेताओं को आमंत्रित कर बंदरगाह शहर तियानजिन में शानदार प्रदर्शन किया

देशबन्धु 6 Sep 2025 12:44 am

'भारत-अमेरिका कृषि व्यापार : अवसर, जोखिम और संतुलन की चुनौती

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध लगातार व्यापक होने की संभावनाओं के बीच कृषि क्षेत्र इस साझेदारी का सबसे संवेदनशील और विवादास्पद हिस्सा बना हुआ है

देशबन्धु 28 Aug 2025 3:34 am

ट्रम्प का अमेरिका भरोसेमंद नहीं, शी जिनपिंग का चीन हो सकता है और भी बुरा

अमेरिका के साथ भारत के मौजूदा व्यापार शुल्क विवाद के बावजूद, भारत को चीन से आयात को और बढ़ाने में सावधानी बरतनी चाहिए

देशबन्धु 27 Aug 2025 12:27 am

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद शाहरुख को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।

वेब दुनिया 19 Jul 2025 1:38 pm

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

असम की रहने वाली अर्चिता फुकन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बीते दिनों अर्चिता ने एक अमेरिकी एडल्ड स्टार केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अर्चिका फुकन है कौन? ...

वेब दुनिया 10 Jul 2025 2:39 pm

द बंगाल फाइल्स के अमेरिका में होंगे 10 बड़े प्रीमियर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रखी अपनी राय

इंडियन सिनेमा के सबसे साहसी फिल्ममेकर्स में से एक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज और दबी हुई सच्चाइयों को सामने लाने वाले कहानी कहने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 'द ताशकंद फाइल्स' और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब वह अपनी ...

वेब दुनिया 27 Jun 2025 2:06 pm

मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के ...

वेब दुनिया 25 May 2025 4:18 pm

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह

फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थिएटर लूमिएर में 78वें कान फिल्म समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे 78वें कान फिल्म समारोह के शुभारंभ की घोषणा कर रहे हैं। राबर्ट डिनिरो ...

वेब दुनिया 15 May 2025 11:36 am

4 साल की उम्र में श्रेया घोषाल ने ली संगीत की शिक्षा, अमेरिका में मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल दिवस'

बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल 12 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रेया का जन्म 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी सुरीली आवाज से बड़ी ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 10:31 am

9/11 हमले के बाद पुलिस ने तान दी थी सुनील शेट्टी पर बंदूक, एक्टर ने बताया अमेरिका में हुआ खौफनाक किस्सा

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी दमदार अदाकारी से दुनियाभर में पहचान बनाई है। लेकिन इतनी लोकप्रियता के बावजूद भी सुनील शे्टी को बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने 2001 में अमेरिका में हुए अपने एक ...

वेब दुनिया 1 Mar 2025 11:33 am

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर का ऐलान हो गया है। इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। ट्रेवर नोआ ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट किया। भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए ...

वेब दुनिया 3 Feb 2025 10:49 am

अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च ना‍गरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। वहीं अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से ...

वेब दुनिया 18 Dec 2024 1:21 pm

मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है। उन्होंने अमेरिका में आखिरी सांस ली। हेलेना के निधन की खबर मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। खबरों ...

वेब दुनिया 4 Nov 2024 11:15 am

जूनियर एनटीआर की देवरा : पार्ट 1 का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार, अमेरिका में टिकट वेबसाइट हुई क्रैश

Devara Part 1 advance booking: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। 'देवरा : पार्ट 1' की रिलीज में अब केवल एक महीना बचा ...

वेब दुनिया 28 Aug 2024 12:08 pm

अमेरिका में प्रभास की फिल्म 'कल्कि' का रिलीज से पहले जलवा, देखें मूवी मसाला

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, फिल्म अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना रही है. देखें 'मूवी मसाला'.

आज तक 14 Jun 2024 10:30 am

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वाली Arshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल कि खड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वालीArshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल किखड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

समाचार नामा 3 Jun 2024 11:00 pm

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

समाचार नामा 21 May 2024 4:41 pm

American Accent में इंटरव्यू में बोली Kiara Advani, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वी़डियो, लोगों ने उन्हें नकली Kim Kardashian कहा

कियारा आडवाणी शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल से इतर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनके खूबसूरत पिंक और ब्लैक गाउन के अलावा कुछ और भी था जिसने सबका ध्यान खींचा। रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर के रेड कार्पेट पर मीडिया को दिया गया उनका एक साक्षात्कार ऑनलाइन सामने आया है। इसमें कियारा को कान्स में पहली बार बोलने के बारे में दिखाया गया है, लेकिन उनका नया लहजा थोड़ा ध्यान भटकाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2024 | पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपने कान्स डेब्यू में सफेद पंजाबी सूट-सलवार में बिखेरा जलवा कियारा का ताज़ा लहजा? कियारा वीडियो में कहती हैं कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना 'बहुत ही विनम्र' है, खासकर जब वह एक अभिनेता के रूप में 10 साल पूरे कर रही हैं। वह कहती हैं, यह बहुत खास पल पर भी आता है। उनके विशेष रूप से 'बहुत' और 'पर' कहने के अमेरिकी तरीके ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या वह एक नया उच्चारण करने का प्रयास कर रही हैं। इसे भी पढ़ें: वोट डालने पहुंचे Deepika Padukone और Ranveer Singh, एक्ट्रेस का दिखा बेबी बंप, पर वह भीड़ से खुद को छुपाती दिखी | Viral Video ट्विटर क्या कहता है? एक व्यक्ति ने ट्विटर पर भविष्यवाणी की, “बॉलीवुड ट्विटर आपके उच्चारण के बारे में बात करने आ रहा है… भागो, कियारा भागो।” और निश्चित रूप से, ऐसा हुआ। मंच पर कई ट्वीट्स में कियारा के नए लहजे पर हैरानी जताई गई। एक प्रशंसक ने लिखा, मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन वह लहजा क्यों। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “इसकी तुलना में उनका अपना उच्चारण वास्तव में अच्छा है।” एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, भारतीय लहजा किसी भी तरह से बुरा या अपमानजनक नहीं है, फिर इन लोगों ने इसे क्यों नहीं चुना और पूरी चीज़ को बर्बाद कर दिया। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा “क्या कियारा आडवाणी सोचती हैं कि जब वह इस तरह की बातें करती हैं तो वह किम कार्दशियन हैं? कृपया उस ऐंठन वाले लहजे को रोकें। आप इसके लिए कूल या मजाकिया नहीं हैं। कियारा इससे पहले वेरायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की, मनोरंजन उद्योग की अन्य महिलाओं के एक पैनल में शामिल हुईं। कान्स और कियारा पर कान्स फिल्म महोत्सव मंगलवार रात क्वेंटिन डुपिएक्स के ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के विश्व प्रीमियर के साथ शुरू हुआ, जिसमें ली सेडौक्स, विंसेंट लिंडन, लुइस गैरेल और राफेल क्वेनार्ड ने अभिनय किया। कियारा राम चरण-स्टारर गेम चेंजर में दिखाई देने की तैयारी कर रही हैं, जो एस. शंकर द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है। तेलुगु फिल्म जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। वह ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर 2 में वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड में शामिल होने के लिए भी तैयार हैं, जिसमें आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर भी होंगे। इसके अलावा कियारा के पास डॉन 3 भी है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ अभिनय करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉक्सिक में यश के साथ आडवाणी भी नजर आएंगे। Kiara Advani's accent pic.twitter.com/A5WFyGzdkC — bebo (@bollypopgossip) May 19, 2024

प्रभासाक्षी 20 May 2024 4:44 pm

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

समाचार नामा 19 May 2024 10:00 pm

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा Goldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टर को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहाGoldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टरको लेकरअमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

मनोरंजन नामा 2 May 2024 3:00 pm

जिंदा है Sidhu Moose Wala की ह्त्या करने वाला Goldy Brar! मास्टरमाइंड को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

जिंदा हैSidhu Moose Wala की ह्त्या करने वालाGoldy Brar! मास्टरमाइंड को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

मनोरंजन नामा 2 May 2024 2:41 pm

कौन है Grammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल

कौन हैGrammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल

समाचार नामा 20 Apr 2024 4:46 pm

क्या सच में अमेरिका में रहती है दिलजीत की पत्नी-बेटा? मॉडल ने खोली पोल

दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. दिलजीत ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ रिलेशंस को लेकर खुलासा किया, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया था. हालांकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में अटकलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनके एक दोस्त ने हाल ही में दावा किया कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.

न्यूज़18 12 Apr 2024 10:59 am

शादीशुदा हैं Diljit Dosanjh! करीबी दोस्त ने किया खुलासा, इंडो-अमेरिकन है उनकी पत्नी, आखिर क्यों छुपाई एक्टर ने शादी की खबरें?

अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ नेटफ्लिक्स और इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म 12 अप्रैल से बड़े पैमाने पर प्रसारित होगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक हालिया रिपोर्ट, जिसमें गुमनामी के तहत उनके करीबी दोस्तों के उद्धरण शामिल हैं, से पता चलता है कि दिलजीत दोसांझ वास्तव में शादीशुदा हैं। एक इंडो-अमेरिकन महिला के साथ उनकी शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है। प्रकाशन में अभिनेता की प्रोफ़ाइल में लिखा है, एक अत्यंत निजी व्यक्ति, उनके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है लेकिन दोस्तों का कहना है कि उसकी पत्नी एक अमेरिकी-भारतीय है और उनका एक बेटा है, और उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं। दिलजीत दोसांझ , जो अमर सिंह चमकीला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में लुधियाना में एक रिश्तेदार के साथ रहने के लिए भेज दिया था। दिलजीत ने रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए कहा “मैं ग्यारह साल का था जब मैंने अपना घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा। मैं अपना गाँव छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया। उन्होंने कहा 'उसे मेरे साथ शहर भेज दो' और मेरे माता-पिता ने कहा 'हां, उसे ले जाओ।' मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा भी नहीं। इसे भी पढ़ें: Thor फेम Chris Hemsworth के फैंस के लिए खुशखबरी! Furiosa-Mad Max में योद्धा के अवतार में दिखे जबरदस्त, जानें फिल्म कब होगी रिलीज उड़ता पंजाब के अभिनेता ने कहा कि हालांकि इस फैसले से उनके माता-पिता के साथ उनके रिश्ते में तनाव आ गया है, लेकिन वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। दिलजीत ने खुलासा किया “मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था, वहां कोई टीवी नहीं था। मेरे पास बहुत समय था. इसके अलावा, उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, यहां तक कि अगर मुझे घर पर फोन करना होता था या अपने माता-पिता का फोन रिसीव करना होता था, तो इसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते थे। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा। इसे भी पढ़ें: 'Ramayana' के लिए Ranbir Kapoor ले रहे हैं जमकर ट्रेनिंग, गांव में कभी साइकिलिंग तो कभी जॉगिंग करते दिखे एक्टर | VIDEO गायक ने कहा “मैं अपनी माँ का बहुत सम्मान करता हूँ। मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है। लेकिन मेरा उनसे नाता टूट गया।

प्रभासाक्षी 9 Apr 2024 4:35 pm

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च,ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

मनोरंजन नामा 21 Mar 2024 9:09 am