अमेरिकी टैरिफ के बावजूद देश का चालू खाता घाटा घटकर 12.3 अरब डॉलर पर पहुंचा
अमेरिकी टैरिफ की वजह से भारत के निर्यात पर दवाब रहा. अमेरिकी 50 फीसदी टैरिफ की वजह से भारत के कई सेक्टर नुकसान की मार झेल रहे हैं.
उदयपुर में 23 नवंबर को अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी वामसी गडिराजू से हुई। नेत्रा मंटेना ने इस खास मौके पर जयपुर की ज्वैलरी डिजाइनर सुनीता शेखावत द्वारा डिजाइन की गई ज्वैलरी पहनी थी। इन डिजाइनों में ‘सरपेच’, ‘तुर्रा’, ‘जिघा’, ‘बर्ड पेंडेंट’ और म्यूज़ियम ऑफ मीनाकारी हेरिटेज के अन्य उत्कृष्ट पीस शामिल थे। डिजाइनर सुनीता शेखावत ने कहा-मंटेना परिवार को हमारे क्रिएशन की शोभा बढ़ाते हुए देखना हमारे लिए अत्यंत सम्मान और गर्व का क्षण है। जयपुर की ज्वैलरी विश्वभर में अपनी अनोखी पहचान रखती है। यह हमारे शहर के लिए गौरव का विषय है कि गुलाबी शहर में डिजाइन और निर्मित ज्वैलरी ऐसी महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित सेलिब्रेशन का हिस्सा बनी। सुनीता शेखावत ने पहले भी अंबानी परिवार के लिए गहने बनाए हैं। उन्होंने ‘पद्मप्रिया कलेक्शन’ नाम का एक खास कलेक्शन बनाया था, जिसे नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी के एक फंक्शन में पहना था। नीता अंबानी खुद सुनीता शेखावत की दुकान पर आई थीं और कई बार मिलकर इस कलेक्शन को फाइनल किया था। ये गहने उस फंक्शन में सबको बहुत पसंद आए थे। इसके अलावा, सुनीता शेखावत ने अंबानी परिवार के लिए मीनाकारी के हाथ से बने डिब्बे भी बनाए हैं। उदयपुर में रामा राजू मंटेना नाम के एक अमेरिकी अरबपति की बेटी नेत्रा की शादी थी। नेत्रा ने अपनी शादी में जो गहने पहने थे, वो जयपुर की मशहूर डिजाइनर सुनीता शेखावत ने बनाए थे। ये गहने ऐसे थे, जैसे राजा-महाराजाओं के जमाने में होते थे। तुर्रा: यह एक ब्रूच है जो भारत की राजसी परंपराओं से प्रेरित है। इसे सोने में जड़ा गया है और इसमें सेमी-प्रेशियस स्टोन्स, मोती और 'रोंडे बॉसे इनेमल' मीनाकारी की अद्भुत बारीकियां देखने को मिलती हैं। यह जयपुर की सांस्कृतिक धरोहर का शानदार प्रतीक है। जिघा: यह 18वीं शताब्दी के जयपुर के कलाकार तेरहस्वामीरन नारायणुज के ऐतिहासिक चित्र से प्रेरित है। इसे सोने में तैयार किया गया है और इसमें सफायर, रूबी, एमरल्ड तथा उत्कृष्ट मीनाकारी का समावेश है। सरपेच: यह डेक्कन के शाही दरबारों से प्रेरित है और पगड़ी की शान और गरिमा में चार चांद लगाता है। सोने से निर्मित, हीरों और नाज़ुक मीनाकारी से सजा यह 18वीं शताब्दी की अनुपम कृति भारत के शाही आभूषणों की कला, प्रतिष्ठा और वैभव का प्रतीक है। बर्ड पेंडेंट: यह डेक्कन के मध्य 18वीं शताब्दी का है और शाही शिल्पकला की एक अद्वितीय कृति है। सोने, हीरे, माणिक, पन्ना, मोती और मीनाकारी से हैंड क्राफ्टेड यह डिजाइन राजसी शिल्पकला की कालातीत सुंदरता और कलात्मकता को दर्शाती है। उदयपुर में हुई शादी में सिंगर जेनिफर लोपेज ने परफॉर्मेंस किया था। डोनाल्ड ट्रंप के बेटे भी शादी में आए थे। बॉलीवुड से रणवीर सिंह, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स भी आए थे। नोरा फतेही ने भी बॉलीवुड गानों पर डांस करके सबको खूब एंटरटेन किया। साउथ के एक्टर रामचरण भी शादी में आए थे। ------------- शाही शादी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... उदयपुर में ₹60 करोड़ लेने वाली जेनिफर लोपेज की परफॉर्मेंस:रॉयल वेडिंग में इंटरनेशनल स्टार के साथ झूमे गेस्ट, गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे ट्रम्प जूनियर उदयपुर में अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी वामसी गडिराजू से 23 नवंबर (रविवार) को हुई। लगातार 3 दिनों तक चले प्रोग्राम के बाद रविवार रात सिटी पैलेस में रिसेप्शन हुआ। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे ट्रम्प जूनियर नजर आए। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड बेटीना एंडरसन भी थीं। पढ़ें पूरी खबर
Putin India Visit: जब भारत की एक पुकार पर अमेरिका से युद्ध लड़ने आ गया रूस, कहानी सच्चे दोस्त की
Putin Visit to India 2025: वर्ल्ड ऑर्डर कैसा भी रहे, कई दशकों से रूस हमारा दोस्त रहा है. सच्चा दोस्त जो एक बार भारत के लिए अमेरिका से लड़ने आ गया था. क्या हुआ था उस समय. ऐसा लगा जैसे विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा. लड़ाई भारत और पाकिस्तान के बीच थी लेकिन सीन बदल गया.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एच-1बी वीजा प्रोग्राम में बदलाव और सख्त नियमों की घोषणा के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का एक बयान सामने आया है, जो शायद ट्रंप को पसंद न आए. एलन मस्क अमेरिका में रह रहे भारतीयों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि भारतीय प्रवासियों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बहुत फायदा हुआ है। एक पॉडकास्ट में मस्क ने कहा कि भारतीय उद्यमियों को भारत में ही कंपनियां स्थापित करना चाहिए, क्योंकि भारत में प्रतिभा और क्षमता की कोई कमी नहीं है
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में व्यापारी रामबीर शर्मा हत्याकांड के शूटर्स काे ऑपरेशन के बाद पुलिस गिरफ्तार करेगी। हालांकि उनके NIT कुरुक्षेत्र गेट के पास रहने वाले अनमोल से पूछताछ चल रही है। इस पूछताछ में अनमोल ने खुलासा किया उनको सुपारी देकर हायर किया गया था। नेताजी कॉलोनी के रहने वाले वीरेंद्र उर्फ गोल्डी ने हथीरा के जयकुमार पर 25 साल पुरानी रंजिश में उसके पिता को गोली मरवाने का आरोप लगाया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि व्यापारी रामबीर शर्मा की हत्या जयकुमार के बेटे विशाल ने शूटर्स भेजकर करवाई। अमेरिका से किया हायर अमेरिका में बैठे विशाल ने वारदात को अंजाम देने के लिए नितिन के साथ संपर्क किया था। नितिन ने इस वारदात को करने के लिए दिल्ली के धर्मपुरा से अपनी मौसी के बेटे साहिल को बुलाया था। दोनों रामबीर शर्मा को गोली मारने का प्लान बनाया और अपने साथ अनमोल को मिला लिया। अनमोल बाइक पर बैठा रहा शूटर्स ने वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक का इंतजाम किया। अनमोल को बाइक चलाने की जिम्मेदारी दी गई। 15 नवंबर शाम करीब पौने 8 बजे नितिन और साहिल अपने तीसरे साथी अनमोल को बाइक पर बैठकर गए और दुकान में बैठे रामबीर शर्मा को गोली मारकर उसके साथ फरार हो गए। जयकुमार के महिला से संबंध वीरेंद्र ने बताया था कि जयकुमार के उनके परिवार की एक महिला से 2001 से बातचीत थी। उनके परिवार ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन जयकुमार नहीं माना। तब एक दिन उसके पिता और महिला के परिजनों ने जयकुमार की धुनाई कर दी थी। उसके बाद से आरोपी उसके पिता से रंजिश रखे हुए हैं। पिता की बेइज्जती का बदला लिया वीरेंद्र कुमार ने बताया कि PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान पुलिस ने उसके पिता से बातचीत की थी। उन्होंने ही पुलिस को जयकुमार के साथ रंजिश की बात बताई थी। पुलिस ने उसके ताऊ से भी इस बात को कंफर्म किया था। विशाल ने अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए रामबीर शर्मा को गोली मरवाई। अलग-अलग बाइक का इस्तेमाल सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि अनमोल और जयकुमार से पूछताछ की गई है। शूटर्स ने घटना वाले दिन किसी और बाइक का इस्तेमाल किया था, जबकि एनकाउंटर में उनसे पल्सर बाइक बरामद हुई। अभी नितिन और साहिल की गिरफ्तारी बकाया है। मुठभेड़ में उनकी टांग पर गोली लगी थी। ऑपरेशन के बाद गिरफ्तारी सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि उनकी टांगों का ऑपरेशन किया जाना है। उसके बाद उनको गिरफ्तार किया जाएगा। उसके बाद ही उनसे पूछताछ होगी। विशाल ने इनको पैसे दिए और इनके पास हथियार कहां से आए। इनके सवालों के जवाब उनकी गिरफ्तारी के बाद मिलेंगे।
टैलेंटेड भारतीयों से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ : एलन मस्क
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय प्रतिभा के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार किया है। उनका मानना है कि अमेरिका को उन कुशल भारतीयों से बहुत लाभ हुआ है, जो पिछले कुछ सालों में वहां आकर बसे हैं। मस्क ने यह बात जेरोधा के ...
अमेरिका की वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई की आशंकाएं तेज
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला के ऊपर का हवाई क्षेत्र “पूरी तरह बंद” माना जाए. इस चेतावनी ने वेनेजुएला पर हमले की आशंकाओं को बढ़ा दिया है
अमेरिका में शूटआउट का सिलसिला जारी; वॉशिंगटन के बाद कैलिफोर्निया में खूनखराबा
कैलिफोर्निया की लुसिले एवेन्यू पर 29 नवंबर की रात हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में 2 लोगों की मौत और 5 घायल, जिनमें बच्चे भी शामिल। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच तेज कर दी है, जबकि हमलावर अब भी फरार हैं। सोशल मीडिया पर घटना को लेकर चिंता और गन वायलेंस पर सख्त कदम उठाने की मांग बढ़ी है।
अमेरिका में एक और गोलीकांड; अब कैलिफोर्निया में हुई अंधाधुंध फायरिंग, 4 लोगों की मौत, 10 जख्मी
California shooting: व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी के बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया में भयंकर गोलीबारी हुई है. जिसकी वजह से 4 लोगों की जान चली गई.
अमेरिका के कैलिफोर्निया में बर्थ डे पार्टी में चली गोलियां, 10 घायल
California Firing news : व्हाइट हाउस में गोलीबारी के बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी गोलीबारी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चों की बर्थडे पार्टी में हुई गोलीबारी में 2 बच्चों समेत 10 लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस मामले की जांच कर रही ...
जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव खरकगागर की गलियों में मातम पसरा है और हर ग्रामीण की आंख नम थी। करीब ढाई महीने बाद गांव की मिट्टी ने अपने उस बेटे कमल को वापस देखा, जो कभी बेहतर भविष्य की तलाश में इंग्लैंड गया था, लेकिन अब ताबूत में लिपटा हुआ लौटा। बड़े गमगीन माहौल में कमल का अंतिम संस्कार किया गया। दूसरी तरफ सहानपुर गांव के 32 वर्षीय सुधीर राठी की अमेरिका में मौत हुई है। परिवार की आर्थिक हालत ऐसी नहीं कि शव को घर ला सके। 25 साल की उम्र में थम गई जिंदगी कमल, उम्र मात्र 25 वर्ष। सपनों से भरा एक नौजवान, जिसने अपने बूढ़े मां-बाप की उम्मीदों को सीने में लेकर इंग्लैंड की राह पकड़ी थी। गांव की तंग गलियों से निकलकर उसने सोचा था कि परदेस की चमक उसके घर की अंधेरी रातों को रोशन कर देगी। लेकिन किसे पता था कि वही परदेस उसकी आखिरी मंज़िल बन जाएगा। डंकी के रास्ते इंग्लैंड पहुंचा, 30 लाख रुपए का कर्ज लिया कमल ने इंग्लैंड पहुंचने के लिए डंकी का रास्ता चुना था—एक खतरनाक सफर, जिसमें हर कदम पर मौत का साया मंडराता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से करीब 30 लाख रुपए उधार लेकर वह निकला था, उम्मीद थी कि वहां पहुंचकर सब चुका देगा और मां-बाप के चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी। पर किस्मत ने कुछ और ही लिखा था। बर्घिंगम में 16 सितंबर को हुई मौत 16 सितंबर की रात, इंग्लैंड के बर्घिंगम शहर में अचानक उसकी हृदय गति रुक गई। परदेस की ठंडी दीवारों के बीच उसका दिल थम गया, और उसके साथ थम गईं वो सारी उम्मीदें, जो उसने अपने गांव के लिए संजोई थीं। तीन लाख रुपए खर्च कर लाया गया शव परिवार के लिए यह खबर किसी वज्रपात से कम नहीं थी। मां की चीखें गांव की गलियों में गूंज उठीं, पिता की आंखों से आंसू सूख गए। बेटे का शव वापस लाने के लिए उन्होंने हर दरवाज़ा खटखटाया। इंग्लैंड में रह रही वीना देशवाल और सज्जन देशवाल ने मदद का हाथ बढ़ाया। 3 लाख रुपए का खर्च, ढाई महीने की लंबी प्रक्रिया और आखिरकार, कमल अपने गांव लौटा। गांव में उमड़ा जनसैलाब, मातम में डूबा परिवार जब ताबूत गांव पहुंचा, तो पूरा इलाका उमड़ पड़ा। हर आंख में आंसू थे, हर दिल में दर्द। ढोल-नगाड़ों की जगह सिसकियों की आवाजें थीं। कमल का अंतिम संस्कार गांव की मिट्टी में हुआ, उसी मिट्टी में जिसने उसे जन्म दिया था। अधूरी रह गई मां-बाप की उम्मीदें अब उस घर में सन्नाटा है, जहां कभी कमल की हंसी गूंजती थी। दीवारों पर टंगी उसकी तस्वीर अब हर दिन मां की आंखों से बात करती है। पिता की झुकी हुई कमर अब और झुक गई है। हजारों युवाओं की हकीकत बन गई कमल की कहानी कमल की कहानी सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि उन हजारों युवाओं की है जो सपनों की कीमत अपनी जान देकर चुकाते हैं। परदेस की चमक के पीछे छिपे अंधेरे को शायद अब भी बहुत से लोग नहीं देख पाते। और गांव खरकगागर की मिट्टी, आज भी उस बेटे की याद में भीगी हुई है, जो लौट तो आया—पर हमेशा के लिए खामोश होकर। अमेरिका में भी एक युवक की मौत, तीन बहनों के इकलौता भाई दूसरी तरफ जींद जिले के गांव सहानपुर (सफीदों) के युवक सुधीर राठी (32) की अमेरिका में 6 दिन पहले बीमारी से मौत हो गई। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि बेटे के शव को इंडिया ला सके। सुधीर के पार्थिव शरीर को गांव लाने के लिए ग्रामीणों ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। परिजनों ने बताया कि सुधीर करीब ढ़ाई साल पहले डोंकी के रास्ते अमेरिका गया था। इसके लिए परिवार ने डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी। सुधीर करीब डेढ़ महीने वेंटिलेटर पर था। 23 नवंबर की रात को उनकी मौत हो गई।
क्या अमेरिकी संविधान में संशोधन कर तीसरे टर्म में भी वापसी करेंगे ट्रंप? फोटो से फिर चर्चा में आए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। फिर चाहे उनका बयान हो या फिर उनका सोशल मीडिया पोस्ट, अमेरिकी राष्ट्रपति सुर्खियों में आ जाते हैं
अमेरिका के हत्थे चढ़ा वेनेजुएला, अगर हमला हुआ तो कैसे मुकाबला करेगी मादुरो की सेना?
US Venezuela: वेनेजुएला के लिए उनके सैनिकों का भाग जाना भी चिंता का विषय है और अमेरिका के हमलों के दौरान वेनेजुएला के सैनिकों के भागने की घटना बढ़ सकती है. वेनेजुएला की सेना के पास हालिया अनुभव के नाम पर सिर्फ सड़कों पर निहत्थे प्रदर्शनकारियों से भिड़ने तक ही सीमित है.
क्या अब खत्म होगी रूस से जंग? जेलेंस्की से सिपहसालार अमेरिका रवाना; ट्रंप के पाले में आई गेंद
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच साल 2022 से ही जंग जारी है, जो आज भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. क्या अमेरिका की मदद से इस युद्ध का समाप्त किया जा सकेगा?
अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल ड्रॉ का बहिष्कार करेगा ईरान
ईरान की फुटबॉल फेडरेशन 2026 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल ड्रॉ का बहिष्कार करेगी। यह ड्रॉ 5 दिसंबर को वॉशिंगटन डीसी में निर्धारित है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान प्रतिनिधिमंडल के कई प्रमुख सदस्यों को वीजा देने से इनकार कर दिया है
अमेरिका ने अफ़गानिस्तान के नागरिकों को वीज़ा जारी करने पर तत्काल रोक लगाने की घोषणा की
अमेरिका ने शुक्रवार को अफ़गानिस्तान के पासपोर्ट पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए वीज़ा जारी करने पर तुरंत रोक लगाने और सभी शरण के लिए आवेदन करने पर रोक लगाने की घोषणा की है
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि जो बाइडेन द्वारा ऑटोपेन से हस्ताक्षरित सभी दस्तावेज अब अमान्य हैं, जबकि विशेषज्ञों इसे कानूनी रूप से अव्यवहारिक बताया है. तो आइए जानते हैं कि आखिर ये ऑटोपेन क्या है और कब से अमेरिकी राष्ट्रपति इसे प्रयोग कर रहे है और क्या ये एक लीगल सिग्नेचर है या नहीं...
Donald Trump: वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के पास हुए एक आतंकी हमले से डोनाल्ड ट्रंप हैरान हैं. इस घटना के बाद उन्होंने थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज से माइग्रेशन को स्थायी तौर पर रोकने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि अब बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन चलाए जाएंगे और उन प्रवासियों की नैचुरलाइज़्ड सिटिजनशिप भी रद्द की जाएगी जो 'पश्चिमी सभ्यता के साथ अनुकूल नहीं हैं. आइए जानते हैं आखिर ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा...
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने जी20 समिट की मेजबनी की है, लेकिन इसमें डोनाल्ड ट्रंप शामिल नहीं हुए. इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने वजह बताई है.
अमेरिका ने रूस के साथ पीस प्लान किया शेयर, क्रेमलिन ने की पुष्टि
क्रेमलिन ने पुष्टि की कि अमेरिका ने हाल ही में जिनेवा में हुए अमेरिका-यूक्रेन वार्ताओं के बाद रूस को शांति योजना के महत्वपूर्ण विवरण सौंपे हैं
नौसेना के MH-60R हेलीकॉप्टरों को मिलेगी सुपर सपोर्ट पावर, भारत-अमेरिका के बीच 7995 करोड़ में डील
India US deal: रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 7995 करोड़ रुपए का प्रस्ताव और एलओए फॉलो ऑन सपोर्ट और फॉलो ऑन सप्लाई सपोर्ट के माध्यम से 60आर हेलीकॉप्टर के बेड़े के लगातार सहयोग के लिए किया गया है.
Green Card:अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी में हुई फायरिंग की घटना के बाद हड़कंप मच गया है. इस घटना में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड की सदस्य सारा बेकस्ट्रोम की मौत हो गई. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान समेत कई देशों के ग्रीन कार्ड होल्डर्स की कड़ी जांच का आदेश दिया है.
Iran Khamenei reject rumors For Saudi-mediated US:सऊदी क्राउन प्रिंस के अमेरिका दौरे से पहले ईरान ने उन्हें चिट्ठी दी थी.कुछ मीडिया ने दावा किया कि ये चिट्ठी अमेरिका के लिए मैसेज थी. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने इन खबरों को लेकर सफाई दी है.
नेशनल गार्ड पर अफगानी युवक के हमले के बाद ट्रंप सरकार का बहुत एक्शन सामने आया है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज से सभी इमिग्रेशन को हमेशा के लिए रोकने का ऐलान किया. आइए जानते हैं क्या हैथर्ड वर्ल्ड कंट्री. इसमें कौन-कौन हैं देश शामिल.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में युवक को अमेरिका भेजने का लालच देकर जंगल में फंसा दिया। यहां बेलारूस के जंगलों में पीट-पीटकर पैसे मंगवाए गए। किसी तरह युवक स्पेन-पनामा होते हुए अमेरिका पहुंचा, तो वहां की पुलिस ने उसे जेल में डाल दिया। अब आरोपी उसे जेल में ही मरवाने की धमकी दे रहे हैं। संदीप निवासी अमरगढ़ मंझाडा के मुताबिक, मामला मार्च 2024 से शुरू हुआ। ग्रीस में रहने वाले मंजीत और उसके पिता सोमनाथ ने उसके भाई साहिल को अमेरिका में नौकरी दिलाने का वादा किया। मंजीत का साला संजीव उर्फ सोनू ने इस एवज में 10 लाख रुपए मांगे। रिश्तेदारी के भरोसे उसने दस्तावेज सौंप दिए। अप्रैल 2024 में जालंधर में कनाडा का बायोमेट्रिक कराया, लेकिन अमेरिका जाने की बात कही। बेलारूस में जंगल का सफर 16 मई 2024 को साहिल को दिल्ली से रूस और फिर बेलारूस भेजा गया। वहां मंजीत ने किसी व्यक्ति से मिलवाया, जो एयरपोर्ट से साहिल को जंगल ले गया। आरोपी ने साहिल के साथ जंगलों में साहिल के साथ टॉर्चर किया गया। उसने घर से पैसे न भेजे तो जान से मारने की धमकी दी। डर के मारे संदीप ने 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए। जंगल से पोलैंड पहुंचाया इसके बाद साहिल को छोड़ दिया गया। वह जंगलों के रास्ते पोलैंड पहुंचा, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। जून 2024 में आरोपी ने 2.5 लाख रुपए मांगे। यहां से साहिल को ट्रेन से जर्मनी भेजा गया, फिर स्पेन। वहां 20-25 दिन रहने के बाद पनामा-मेक्सिको का सफर हुआ। 20 लाख लेकर निकाला अगस्त में उसका भाई साहिल मेक्सिको पहुंचा, जहां 2 महीने रहा। इस दौरान आरोपी ने 20 लाख रुपए मांगे। तब उसने 3.5 लाख रुपए RTGS किए। अगले दिन 1.5 लाख और ट्रांसफर किए। फिर 6 लाख रुपए नगद देकर आया। नवंबर 2024 तक आरोपी उससे कुल 35 लाख रुपए ले गए। 2024 से भाई जेल में बंद 11 नवंबर 2024 को उसका भाई साहिल अमेरिका पहुंच गया, लेकिन उसे यहां पुलिस ने पकड़ लिया और जेल में डाल दिया। साहिल उसी दिन से जेल में बंद है। उसने आरोपियों से कई बार उसके भाई को जेल से निकालने के लिए बातचीत की, लेकिन आरोपी टालमटोल करते रहे। जान से मरवाने की दी धमकी उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी संजीव ने उसके साथ गाली-गलौज की। साथ ही धमकी दी कि पैसे नहीं मिलेंगे। अगर उनके खिलाफ कोई शिकायत की, तो उसके भाई को जेल में ही मरवा देंगे। फिलहाल पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लुधियाना जिले के हलवारा इलाके में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बोपाराय कलां निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गगन के दो दोस्तों ने उसे नशे का इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। गगन के भाई जसदीप सिंह जस्सा और स्थानीय कारोबारी गैरी सहौली ने कहा कि जब तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं किया जाता, तब तक वे पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे और अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। अमेरिका में रहते हैं मृतक के माता-पिता मृतक युवक गगनदीप सिंह उर्फ गगन के माता-पिता अमेरिका में रहते हैं। उन्हें मामले की जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद वह भारत लौट रहे हैं। गगन का शव फिलहाल बोपाराय कलां के मुर्दाघर में रखा गया है। शिकायत के अनुसार, मंगलवार की शाम गगन अपने गांव के दो दोस्तों के साथ बाइक पर गया था। देर शाम दोनों दोस्त उसे घर के मुख्य गेट पर गंभीर हालत में छोड़कर भाग गए। गगन लगातार उल्टियां कर रहा था। गगन ने अपने परिजनों को बताया था कि उसके दोस्तों ने उसे नशे का अधिक मात्रा का इंजेक्शन लगाया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। कुछ समय बाद जाना था अमेरिका गगन विवाहित था और कुछ ही समय में अपने माता-पिता के पास अमेरिका जाने वाला था। अमेरिका जाने की प्रक्रिया के कारण दंपती ने शादी के पांच साल बाद भी बच्चा प्लान नहीं किया था। गगन का परिवार खेल प्रोत्साहन, उच्च नस्ल के कुत्तों और ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ों के कारोबार के लिए जाना जाता है। पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा मौत का असल कारण- SHO गुरदीप सिंह थाना सुधार के SHO गुरदीप सिंह ने बताया कि मृतक को उल्टियां आने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। मृतक के भाई ने पुलिस को दो लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
उज्जैन की बेटी आयशा सना कुरैशी ने पोलैंड में मिस इंडिया पोलैंड-2025 का खिताब जीतकर मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। आयशा बीते कई वर्षों से पोलैंड में एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। जीत के बाद पूरे उज्जैन में खुशी की लहर है। प्रतियोगिता 23 नवंबर को पोलैंड में आयोजित हुई, जिसमें आयशा ने शानदार प्रदर्शन किया। मंच पर उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक्ट, रेम्प वॉक और सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। अब आयशा न्यूयॉर्क (USA) में होने वाली मिस इंडिया वर्ल्डवाइड-2026 प्रतियोगिता में पोलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। उज्जैन से पोलैंड तक का सफर आयशा सना कुरैशी उज्जैन के आदर्श नगर नागझिरी की रहने वाली हैं। यहां के सेंट पॉल स्कूल से सेकंडरी तक शिक्षा प्राप्त की है। एमआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के बाद आयशा का 2015 में अमेरिका की आईटी कंपनी में चयन हुआ था। उन्होंने 2019 में पोलैंड ज्वॉइन किया, वर्तमान में बड़ी आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। पिता बोले-बेटी ने उज्जैन और देश का नाम रोशन किया आयशा के पिता मुक्तदिर खालिद कुरैशी और मां जरका ने कहा — आयशा शुरू से पढ़ाई में अच्छी थी। एक्टिंग और मॉडलिंग का भी शौक था। हमने कभी रोका नहीं। बचपन से ही उसे मिस इंडिया बनने का सपना था और आज उसने पोलैंड के मंच पर भारत का नाम चमकाया है।
अमेरिका से भाई के दोस्त ने मांगी 10 लाख की रंगदारी
भास्कर न्यूज | जींद अमेरिका में रह रहे सफाखेड़ी निवासी हरिज्ञान के भाई हरिओम से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने के आरोप भाई के ही दोस्त दीपक अरड़ाना पर लगे हैं। मामले की शिकायत मिलने के बाद उचाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सफा खेड़ी निवासी हरिओम ने बताया कि फिलहाल वह उचाना मंडी में रहता है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई हरिज्ञान वर्ष 2022 में अमेरिका चला गया था। वहां पर उसका साथी दीपक निवासी अरडाना भी कुछ समय साथ रहा, बाद में दोनों अलग हो गए। हरिओम के अनुसार दीपक को पूरे परिवार की जानकारी थी। हरिओम के मोबाइल पर 19 नवंबर 2025 को वॉट्सएप कॉल आई। कॉल अमेरिकी नंबर से थी, जिसमें फोन करने वाले ने 10 लाख रुपए की मांग की और पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है। शिकायतकर्ता ने तुरंत इसकी जानकारी अमेरिका में रह रहे भाई को दी। हरिज्ञान ने नंबर जांचने के बाद बताया कि यह कॉल उसके पुराने साथी दीपक से जुड़ा हुआ है। एएसआई विनय कुमार ने बताया कि उचाना पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ धारा 308(2) व 351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी दीपक के पिता ने माना नंबर उनके बेटे का है हरिओम ने बताया कि जब वह इसका कारण जानने अरडाना गांव गया तो दीपक के पिता संजय ने माना कि नंबर उनके बेटे का है। उसने बेटे से बात कर भविष्य में कॉल न करने की बात कही। लेकिन अगले ही दिन 20 नवंबर को हरिओम के वॉट्सएप पर एक अन्य विदेशी नंबर से फिर मैसेज आया, जिसमें फिर 10 लाख रुपए की मांग की और कहा कि नहीं दिए तो उसको पता है कि उसके बच्चे कहां पर पढ़ते हैं। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान हरिओम ने पुलिस में शिकायत दी।
जयपुर से चल रहा था खेल, अब तक 60 गिरफ्तार:500 से ज्यादा अमेरिकी लोगों से ठगी; FBI ने स्पेशल सेल बनाई
अमेरिका के नागरिकों से ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों ने अमेरिकी एजेंसी एफबीआई को हाई अलर्ट पर आ गई है। साउथ एशिया से चल रहे साइबर नेटवर्क पर निगरानी के लिए एफबीआई ने वॉशिंगटन में स्पेशल साइबर मॉनिटरिंग सेल बनाई है। यह जानकारी जयपुर पुलिस की ताजा कार्रवाई के बाद सामने आई। दो दिन पहले पुलिस ने मालवीय नगर और प्रताप नगर के दो कॉल सेंटरों पर कार्रवाई कर 60 लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि यह नेटवर्क सिर्फ अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को टारगेट कर रहा था। आरोपी खुद को कस्टमर केयर अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि या सरकारी एजेंसी कर्मचारी बताकर ठगी करते थे। इसके बाद कमिश्नर सचिन मित्तल ने तुरंत ही अधिकारियों को अमेरिका सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क करने के आदेश दिए। इसके बाद स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन्स राहुल प्रकाश ने केन्द्रीय एजेंसी के जरिए अमेरिका एंबेसी से संपर्क किया तो एजेंसी ने तुरंत पीड़ित अमेरिकी नागरिकों की डिटेल, ठगी का तरीका, कॉल रिकॉर्ड और टेक्निकल इनपुट मांग लिया। FBI की पहले से साउथ एशिया के ठगों पर नजर अमेरिकी एजेंसी ने बताया कि वह पहले ही साउथ एशिया और साउथ-ईस्ट एशिया से होने वाली ठगी पर नजर रख रही है। इसी कारण वॉशिंगटन में साइबर ठगों की मॉनिटरिंग और विदेशी एजेंसियों से कोऑर्डिनेशन के लिए एक अलग सेल बनाई गई है। जयपुर पुलिस ने एफबीआई को ठगी के 500 से ज्यादा अमेरिकी पीड़ितों की सूची सौंप दी है। एफबीआई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन पीड़ितों के बयान दर्ज कराएगी और सबूत भी जुटाएगी। अमेरिका में बैठे उन लोगों पर भी कार्रवाई होगी, जो भारत में इस नेटवर्क को सपोर्ट दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी एंबेसी से जुड़ी टीम अगले सप्ताह जयपुर दौरे पर आ सकती है। इसका उद्देश्य पूरे इंटरनेशनल नेटवर्क की चेन तोड़ना है। हर 6 महीने में बदलते हैं लोकेशन जांच में सामने आया कि ऐसे कॉल सेंटर हर 6 महीने में ठिकाना बदल लेते हैं। ठगी का तरीकों में ‘आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया है’, ‘कार्ड पर फ्रॉड है’, ‘सरकारी टैक्स लंबित है’ जैसे झांसे देकर दबाव बनाते हैं। गिरफ्तार 60 लोगों से पूछताछ जारी है, लेकिन गिरोह का मास्टरमाइंड और डॉलर कन्वर्ट करने वाला हैंडलर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
भारत-अमेरिका विवाद में क्वाड का भविष्य दांव पर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा समूह क्वाड की सुरक्षा वार्ता हेतु नई दिल्ली में इस साल के अन्त तक प्रस्तावित क्वाड शिखर सम्मेलन-2025 अब भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव, जिसमें व्यापार और राजनीतिक दोनों मुद्दे शामिल हैं
अमेरिका में खुली 'बाहुबली द एपिक' की बुकिंग, सभी प्रीमियम लार्ज फॉर्मेट्स में होगी रिलीज
एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रैंचाइज़ी पहली और सबसे बड़ी अखिल भारतीय फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया और इतिहास रचा। दुनिया भर के दर्शकों द्वारा पसंद की गई इस महाकाव्य गाथा ने न केवल दिलों पर कब्ज़ा किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड भी ...
अमेरिका द्वारा बाहर की गई प्रतिभाओं को आकर्षित करने में लगा है चीन
भारत में उच्च विज्ञान संस्थानों की एक श्रृंखला मौजूद है। भारत के पास वर्तमान में उच्च विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए अनुसंधान परियोजनाओं को वित्तपोषित करने हेतु पर्याप्त धन है
सच साबित हो रहा है पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का अमेरिकी दबाव का आरोप
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती हसीना (शेख) वाजेद द्वारा अपने देशवासियों को दी गई गंभीर चेतावनी पर बहुत कम लोगों ने विश्वास किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लुभाने के लिए ब्रिटिश शाही तामझाम
ब्रिटेन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत और उन्हें लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है
अमेरिका की तरफ झुकाव से भारत को नुकसान
यह कहना-सुनना असामान्य नहीं है विदेश नीति नैतिक सिद्धांतों के बारे में नहीं बल्कि राष्ट्रीय हितों के बारे में होती है
सतही बयानबाज़ी, गहराई में साझेदारी: भारत-अमेरिका रिश्तों का नया संतुलन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की कुछ नीतिगत पसंदों पर असहमति जताते हुए हाल में भारत को लेकर तीखे बयान दिए—यहां तक कि कहा कि 'अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथ खो दिया है
एससीओ सम्मेलन:चीन ने अमेरिका को दिखाई ताकत
चीन ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 25वें शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित 20 से अधिक विश्व नेताओं को आमंत्रित कर बंदरगाह शहर तियानजिन में शानदार प्रदर्शन किया
'भारत-अमेरिका कृषि व्यापार : अवसर, जोखिम और संतुलन की चुनौती
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध लगातार व्यापक होने की संभावनाओं के बीच कृषि क्षेत्र इस साझेदारी का सबसे संवेदनशील और विवादास्पद हिस्सा बना हुआ है
'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद शाहरुख को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।
कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी
असम की रहने वाली अर्चिता फुकन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बीते दिनों अर्चिता ने एक अमेरिकी एडल्ड स्टार केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अर्चिका फुकन है कौन? ...
द बंगाल फाइल्स के अमेरिका में होंगे 10 बड़े प्रीमियर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रखी अपनी राय
इंडियन सिनेमा के सबसे साहसी फिल्ममेकर्स में से एक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज और दबी हुई सच्चाइयों को सामने लाने वाले कहानी कहने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 'द ताशकंद फाइल्स' और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब वह अपनी ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। तनिष्ठा ने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया था और अब वो कैंसर की शिकार हो गई हैं। तनिष्ठा को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। एक्ट्रेस को कैंसर के बारे में चार महीने ...
मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के ...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह
फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थिएटर लूमिएर में 78वें कान फिल्म समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे 78वें कान फिल्म समारोह के शुभारंभ की घोषणा कर रहे हैं। राबर्ट डिनिरो ...
4 साल की उम्र में श्रेया घोषाल ने ली संगीत की शिक्षा, अमेरिका में मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल दिवस'
बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल 12 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रेया का जन्म 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी सुरीली आवाज से बड़ी ...
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी दमदार अदाकारी से दुनियाभर में पहचान बनाई है। लेकिन इतनी लोकप्रियता के बावजूद भी सुनील शे्टी को बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने 2001 में अमेरिका में हुए अपने एक ...
अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। वहीं अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से ...
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है। उन्होंने अमेरिका में आखिरी सांस ली। हेलेना के निधन की खबर मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। खबरों ...
Devara Part 1 advance booking: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। 'देवरा : पार्ट 1' की रिलीज में अब केवल एक महीना बचा ...
बचपन से एक्टर बनना चाहते थे सैफ अली खान, अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद रखा इंडस्ट्री में कदम
Saif Ali Khan Birthday: बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान 54 वर्ष के हो गए हैं। 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में जन्में सैफ अली खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनकी मां शर्मिला टैगोर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रही जबकि पिता नवाब पटौदी ...
अमेरिका में प्रभास की फिल्म 'कल्कि' का रिलीज से पहले जलवा, देखें मूवी मसाला
प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, फिल्म अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना रही है. देखें 'मूवी मसाला'.
अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वालीArshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल किखड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस
Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा
कियारा आडवाणी शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल से इतर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनके खूबसूरत पिंक और ब्लैक गाउन के अलावा कुछ और भी था जिसने सबका ध्यान खींचा। रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर के रेड कार्पेट पर मीडिया को दिया गया उनका एक साक्षात्कार ऑनलाइन सामने आया है। इसमें कियारा को कान्स में पहली बार बोलने के बारे में दिखाया गया है, लेकिन उनका नया लहजा थोड़ा ध्यान भटकाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2024 | पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपने कान्स डेब्यू में सफेद पंजाबी सूट-सलवार में बिखेरा जलवा कियारा का ताज़ा लहजा? कियारा वीडियो में कहती हैं कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना 'बहुत ही विनम्र' है, खासकर जब वह एक अभिनेता के रूप में 10 साल पूरे कर रही हैं। वह कहती हैं, यह बहुत खास पल पर भी आता है। उनके विशेष रूप से 'बहुत' और 'पर' कहने के अमेरिकी तरीके ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या वह एक नया उच्चारण करने का प्रयास कर रही हैं। इसे भी पढ़ें: वोट डालने पहुंचे Deepika Padukone और Ranveer Singh, एक्ट्रेस का दिखा बेबी बंप, पर वह भीड़ से खुद को छुपाती दिखी | Viral Video ट्विटर क्या कहता है? एक व्यक्ति ने ट्विटर पर भविष्यवाणी की, “बॉलीवुड ट्विटर आपके उच्चारण के बारे में बात करने आ रहा है… भागो, कियारा भागो।” और निश्चित रूप से, ऐसा हुआ। मंच पर कई ट्वीट्स में कियारा के नए लहजे पर हैरानी जताई गई। एक प्रशंसक ने लिखा, मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन वह लहजा क्यों। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “इसकी तुलना में उनका अपना उच्चारण वास्तव में अच्छा है।” एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, भारतीय लहजा किसी भी तरह से बुरा या अपमानजनक नहीं है, फिर इन लोगों ने इसे क्यों नहीं चुना और पूरी चीज़ को बर्बाद कर दिया। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा “क्या कियारा आडवाणी सोचती हैं कि जब वह इस तरह की बातें करती हैं तो वह किम कार्दशियन हैं? कृपया उस ऐंठन वाले लहजे को रोकें। आप इसके लिए कूल या मजाकिया नहीं हैं। कियारा इससे पहले वेरायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की, मनोरंजन उद्योग की अन्य महिलाओं के एक पैनल में शामिल हुईं। कान्स और कियारा पर कान्स फिल्म महोत्सव मंगलवार रात क्वेंटिन डुपिएक्स के ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के विश्व प्रीमियर के साथ शुरू हुआ, जिसमें ली सेडौक्स, विंसेंट लिंडन, लुइस गैरेल और राफेल क्वेनार्ड ने अभिनय किया। कियारा राम चरण-स्टारर गेम चेंजर में दिखाई देने की तैयारी कर रही हैं, जो एस. शंकर द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है। तेलुगु फिल्म जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। वह ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर 2 में वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड में शामिल होने के लिए भी तैयार हैं, जिसमें आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर भी होंगे। इसके अलावा कियारा के पास डॉन 3 भी है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ अभिनय करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉक्सिक में यश के साथ आडवाणी भी नजर आएंगे। Kiara Advani's accent pic.twitter.com/A5WFyGzdkC — bebo (@bollypopgossip) May 19, 2024
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहाGoldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टरको लेकरअमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा
जिंदा हैSidhu Moose Wala की ह्त्या करने वालाGoldy Brar! मास्टरमाइंड को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
कौन हैGrammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल
अमेरिका में रची गई साजिश! सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा?
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले को लेकर अब अपडेट सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने शूटिंग में इस्तेमाल बाइक को कुछ दिन पहले रायगढ़ के एक शोरूम से खरीदी थी. मामले में और क्या-क्या खुलासे हुए हैं. देखें.
क्या सच में अमेरिका में रहती है दिलजीत की पत्नी-बेटा? मॉडल ने खोली पोल
दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. दिलजीत ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ रिलेशंस को लेकर खुलासा किया, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया था. हालांकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में अटकलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनके एक दोस्त ने हाल ही में दावा किया कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.
अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ नेटफ्लिक्स और इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म 12 अप्रैल से बड़े पैमाने पर प्रसारित होगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक हालिया रिपोर्ट, जिसमें गुमनामी के तहत उनके करीबी दोस्तों के उद्धरण शामिल हैं, से पता चलता है कि दिलजीत दोसांझ वास्तव में शादीशुदा हैं। एक इंडो-अमेरिकन महिला के साथ उनकी शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है। प्रकाशन में अभिनेता की प्रोफ़ाइल में लिखा है, एक अत्यंत निजी व्यक्ति, उनके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है लेकिन दोस्तों का कहना है कि उसकी पत्नी एक अमेरिकी-भारतीय है और उनका एक बेटा है, और उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं। दिलजीत दोसांझ , जो अमर सिंह चमकीला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में लुधियाना में एक रिश्तेदार के साथ रहने के लिए भेज दिया था। दिलजीत ने रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए कहा “मैं ग्यारह साल का था जब मैंने अपना घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा। मैं अपना गाँव छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया। उन्होंने कहा 'उसे मेरे साथ शहर भेज दो' और मेरे माता-पिता ने कहा 'हां, उसे ले जाओ।' मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा भी नहीं। इसे भी पढ़ें: Thor फेम Chris Hemsworth के फैंस के लिए खुशखबरी! Furiosa-Mad Max में योद्धा के अवतार में दिखे जबरदस्त, जानें फिल्म कब होगी रिलीज उड़ता पंजाब के अभिनेता ने कहा कि हालांकि इस फैसले से उनके माता-पिता के साथ उनके रिश्ते में तनाव आ गया है, लेकिन वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। दिलजीत ने खुलासा किया “मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था, वहां कोई टीवी नहीं था। मेरे पास बहुत समय था. इसके अलावा, उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, यहां तक कि अगर मुझे घर पर फोन करना होता था या अपने माता-पिता का फोन रिसीव करना होता था, तो इसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते थे। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा। इसे भी पढ़ें: 'Ramayana' के लिए Ranbir Kapoor ले रहे हैं जमकर ट्रेनिंग, गांव में कभी साइकिलिंग तो कभी जॉगिंग करते दिखे एक्टर | VIDEO गायक ने कहा “मैं अपनी माँ का बहुत सम्मान करता हूँ। मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है। लेकिन मेरा उनसे नाता टूट गया।
Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च,ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

