डिजिटल समाचार स्रोत

मुंबई में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: अमेरिका–कनाडा के नागरिकों से करोड़ों ठगने का खुलासा

मुंबई पुलिस ने मुलुंड में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर अमेरिका और कनाडा के नागरिकों से ऋण देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा। छापेमारी में लैपटॉप, मोबाइल और नकदी जब्त की गई। मुख्य आरोपी सागर गुप्ता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

प्रातःकाल 14 Nov 2025 4:37 pm

करनाल के युवक से 16.50 लाख रुपए ठगे:हैदराबाद बुलाकर अमेरिका का फर्जी वीजा व टिकट थमाई; मां-बेटे पर केस दर्ज

करनाल। जिले के गांव हंसू माजरा निवासी एक व्यक्ति से अमेरिका भेजने का झांसा देकर 16 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित को अंबाला कैंट के एक व्यक्ति ने कनाडा और अमेरिका का वीजा दिलाने का भरोसा दिया और हैदराबाद बुलाकर फर्जी वीजा व टिकट भेज दिए। जब पीड़ित ने दूतावास में जांच करवाई तो पूरा मामला फर्जी निकला। पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साले के माध्यम से हुई पहचान गांव हंसू माजरा निवासी कुश मंढाण ने पुलिस अधीक्षक करनाल को दी शिकायत में बताया कि उसकी पहचान अमेरिका में रह रहे साले गौरव के माध्यम से अंबाला कैंट निवासी संदीप चौहान से हुई थी। 29 सितंबर 2024 को संदीप ने वॉट्सएप पर संदेश भेजकर कहा कि वह उसके परिवार को कनाडा या अमेरिका का टूरिस्ट वीजा दिला सकता है और भुगतान बाद में लिया जाएगा। आरोपी ने बताया कि वीजा प्रक्रिया में करीब 25 लाख रुपए का खर्च आएगा। फीस मांगी और हैदराबाद बुलाया 7 अक्टूबर 2024 को संदीप ने फोन कर एम्बेसी फीस के लिए 46,620 रुपए मांगे। शिकायतकर्ता ने यह रकम गूगल पे से भेज दी और अपने दस्तावेज ऑनलाइन साझा किए। इसके बाद आरोपी ने 28 और 29 अक्टूबर को हैदराबाद में बायोमैट्रिक और इंटरव्यू की कन्फर्मेशन भेजी। शिकायतकर्ता, उसकी पत्नी और बेटी हैदराबाद पहुंचे, जहां संदीप ने उन्हें सिकंदर नामक व्यक्ति से मिलवाया। सिकंदर ने पासपोर्ट और दस्तावेज अपने पास रख लिए और कहा कि आगे की प्रक्रिया संदीप बताएगा। फर्जी वीजा और टिकट भेजकर हड़पे पैसे 10 नवंबर 2024 को संदीप ने वॉट्सएप पर फर्जी वीजा भेजा और डाक से उसकी कॉपी भी भिजवाई। उसने कहा कि उसकी मां स्नेह देवी को अंबाला में कुछ नकद पैसे दे दो और बाकी रकम अकाउंट में भेज दो। शिकायतकर्ता ने अंबाला जाकर स्नेह देवी को 1 लाख 68 हजार रुपए नकद दिए। इसके बाद 12 नवंबर को 7 लाख, 13 दिसंबर को 6 लाख 32 हजार, 16 दिसंबर को 1 लाख और 17 दिसंबर को 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए। दूतावास जांच में खुला फर्जीवाड़ा कुछ समय बाद संदीप ने 4 से 6 दिसंबर 2024 और 16 जनवरी 2025 की टिकटें भेजीं। जब परिवार ने दूतावास में टिकटों और वीजा की जांच करवाई तो दोनों ही फर्जी निकले। वीजा और पासपोर्ट पर कंट्रोल नंबर और वीजा नंबर मेल नहीं खाते थे। जब शिकायतकर्ता ने अपने दस्तावेज और पासपोर्ट वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा और बाद में मोबाइल बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर पीड़ित ने पुलिस को फर्जी वीजा, टिकटें, बैंक स्टेटमेंट और गूगल पे रिकॉर्ड साक्ष्य के रूप में सौंपे। जांच में पाया गया कि संदीप चौहान, उसकी मां स्नेह देवी और सहयोगी सिकंदर ने आपस में साजिश कर 16 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की। पुलिस अधीक्षक करनाल के निर्देश पर थाना इन्द्री में मामला दर्ज किया गया है। जांच सब इंस्पेक्टर राजाराम को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 12:19 pm

टैरिफ पर यूटर्न! महंगाई ने तोड़ी अमेरिकियों की कमर तो बैकफुट पर आए ट्रंप, बदलेंगे अपना फैसला

US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने के बाद से सबसे पहले टैरिफ का बम फोड़ा. उन तमाम देशों पर टैरिफ लगाया, जिनके साथ सालों से अमेरिका का कारोबार हो रहा था. भारत भी इस लिस्ट में शामिल है.

ज़ी न्यूज़ 14 Nov 2025 8:04 am

अमेरिका ने की दिल्ली ब्लास्ट जांच की पेशकश, क्या बोले विदेश मंत्री मार्को रुबियो

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट की जांच में भारत ने ‘बहुत संयमित, सतर्क और अत्यंत पेशेवर’ तरीके से काम किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने मदद की पेशकश की है, लेकिन मुझे लगता है कि वे ...

वेब दुनिया 13 Nov 2025 11:45 pm

India US Air Force Exercise : भारत-अमेरिका वायु सेनाओं का संयुक्त युद्ध अभ्यास; तकनीकी शक्ति का किया प्रदर्शन

India US Air Force Exercise : भारत-अमेरिका वायुसेना का द्विपक्षीय अभ्यास 'कोप इंडिया' आज 13 नवंबर को समाप्त; बी-1बी लांसर बमवर्षक की घातक क्षमता ने चमत्कार दिखाया। 10 नवंबर से चले इस अभ्यास में स्ट्राइक मिशन, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और हवा में रिफ्यूलिंग पर फोकस। नौसेना प्रमुख की अमेरिका यात्रा ने रक्षा साझेदारी को मजबूत किया। हिंद-प्रशांत में सुरक्षा का नया संदेश!

प्रातःकाल 13 Nov 2025 3:18 pm

900 उड़ानें रद्द, सरकारी विभाग ठप! आखिरकार ट्रंप ने साइन कर खत्म किया अमेरिका का सबसे बड़ा शटडाउन

अमेरिकी सीनेट और सदन दोनों ने इस पर सहमति जताते हुए फेडरल फंडिंग बिल को मंजूरी दे दी, जिसके बाद इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा गया. ट्रंप ने बुधवार को इस बिल पर हस्ताक्षर कर दिए, जिससे अब देश की सभी सरकारी एजेंसियों का कामकाज दोबारा शुरू हो जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 13 Nov 2025 2:30 pm

ट्रंप के साइन करते ही खत्म हुआ शटडाउन, अमेरिकियों को 43 दिन बाद मिली राहत

US Shutdown open : अमेरिका में पिछले 43 दिन से जारी शटडाउन अब खत्म हो गया है। अमेरिकी सीनेटरों ने शटडाउन खत्म करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी। इसके तुरंत बाद राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बिल पर हस्ताक्षर कर अमेरिकी इतिहास के इस सबसे लंबे ...

वेब दुनिया 13 Nov 2025 11:26 am

अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन खत्म, ट्रंप ने फंडिंग बिल पर किए हस्ताक्षर

अमेरिका में चल रहा अब तक का सबसे लंबा शटडाउन खत्म हो गया है। अमेरिकी इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन को खत्म करने के लिए सीनेट समर्थित विधेयक को सदन ने मंजूरी दी

देशबन्धु 13 Nov 2025 10:08 am

अमेरिका : शटडाउन खत्म करने के लिए सीनेट समर्थित विधेयक को सदन ने दी मंजूरी, ट्रंप ने किया हस्ताक्षर

अमेरिका में चल रहा अब तक का सबसे लंबा शटडाउन खत्म हो गया है। अमेरिकी इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन को खत्म करने के लिए सीनेट समर्थित विधेयक को सदन ने मंजूरी दी, जिसके बाद इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया। ट्रंप ने इस बिल पर हस्ताक्षर कर दिया

देशबन्धु 13 Nov 2025 10:04 am

फर्जी कॉल सेंटर से 3 ठग गिरफ्तार:अमेरिकियों को लोन दिलाने का झांसा देकर अकाउंट खाली करते थे, होटल से चला रहे थे धंधा

सलूंबर जिले में साइबर सेल और DST टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 ठगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अमेरिकी नागरिकों को सस्ता लोन देने के नाम पर ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में मिजोरम के आईजोल निवासी लालरामलूना (पिता लालहरुहीया), एच जोहनमगहिया (पिता जोहमिनगलिना) और जयपुर निवासी अक्षय शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 3 लैपटॉप, 3 ब्लूटूथ हेडफोन, 4 मोबाइल फोन और एक नेट राउटर बरामद किया है। होटल के कमरे से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर ये ठग सलूंबर के देवगांव में होटल भाग्य श्री के कमरा नंबर 107 से फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और होटल में छापा मारा गया। कमरे का दरवाजा खुलवाते ही 3 युवक लैपटॉप पर विदेशों में कॉल करते मिले। पूछताछ में ये संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। ठगी का तरीका पुलिस अब इनके नेटवर्क, अन्य साथियों और ठगी की राशि की जांच कर रही है। फर्जी नाम से आईडी बनाई, केशनेट कर्मचारी बन कॉल करतेपुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी नाम से आईडी बना रखी थी। आरोपी राम का कोड नेम जेक था। वहीं, एच जोहनमगहिया का कोड नेम डेविड और अक्षय का केविन था। ये लोगों को लॉन देने के लिए केशनेट कर्मचारी बनकर कॉल करते। फिर लोन के बहाने सिक्योरिटी के लास्ट चार डिजिट मांगकर उनके मंथली इनकम डाटा शीट प्राप्त करते। फिर यूजर नेम और पासवर्ड लेकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 8:16 am

स्पॉटलाइट-दिल्ली और इस्लामाबाद हमले पर अमेरिका का दोगलापन:पाकिस्तान में हुआ हमला आतंकी बताया, सोशल मीडिया पर छिड़ा कैसा विवाद; देखें वीडियो

दिल्ली और इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन अमेरिकी एंबेसी का बयान सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. इसी बयान के बाद अमेरिका पर भारत के खिलाफ दोहरा रवैया अपनाने के आरोप क्यों लगे. पूरी कहानी जानने के लिए ऊपर दी गई इमेज पर क्लिक करें.

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 6:00 am

कराटे चैंपियनशिप में इंडो अमेरिकन स्कूल विजेता

उदयपुर| राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल बलीचा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी के साथ रै-कप अवार्ड जीता। कराते टीम के विजेता खिलाड़ियों में मेडल जीतने वाले मुख्य रूप से भविष्य सोनवाल ने स्वर्ण पदक, प्रथम थापा ने रजत पदक और रचित भार्गव ने कांस्य पदक जीता।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 4:00 am

‘जमीन बेची-55 लाख खर्च किए, जंगल में भूखे रहे’:3 महीने में अमेरिका पहुंचे, लेकिन बेड़ियां डालकर लौटाया, बोले- ऐसे कभी मत जाना

’अमेरिका पहुंचने में मुझे पूरे तीन महीने लग गए। इस दौरान डेढ़ महीने जंगल में रहा। वहां खाने-पीने के लिए कुछ नहीं था, भूखे पेट रातें गुजारीं। घरवालों ने अमेरिका भेजने के लिए जमीन बेची और 55 लाख रुपए खर्च कर दिए। बॉर्डर तक पहुंचने के बाद हमें लौटा दिया गया।’ अमेरिका से डिपोर्ट होकर 25 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचे करनाल के रिदम ने 11 महीने कैद में गुजारे। ऐसे ही करनाल के गुरप्रीत (बदला हुआ नाम) अमेरिका में एक साल से ज्यादा समय तक जेल में रहे। फिर हाथ-पैर में बेड़ियां डालकर भारत डिपोर्ट कर दिए गए। वे भी डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे। गुरप्रीत का कहना है कि वो किसी को सलाह नहीं देंगे कि ऐसे अमेरिका या कहीं भी जाए।’ अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा प्रेसिडेंट बनने के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन जारी है। तब से अब तक ढाई हजार से ज्यादा भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा जा चुका है। अमेरिका से डिपोर्ट हो रहे ज्यादातर लोग हरियाणा, पंजाब और गुजरात के हैं। पिछले महीने हरियाणा के 54 लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। ये सभी अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे। इनमें ज्यादातर कैथल और करनाल के हैं। हमने डिपोर्ट हुए इनमें से कुछ लोगों से बात की। हालांकि पहचान जाहिर होने के डर से लोग बात करने से बचते दिखे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले डिपोर्ट हुए परिवारों की बात...डेढ़ महीने जंगल में रहा, 3 महीने बाद अमेरिका पहुंचासबसे पहले हम करनाल के रिदम के घर पहुंचे। उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई और एक साल का कंप्यूटर कोर्स किया है। अमेरिका जाने से पहले ITI से एक कोर्स कर रहे थे। इसी बीच एजेंट के संपर्क में आए और अमेरिका जाने का फैसला किया। एजेंट रिदम का रिश्तेदार है और घटना के बाद से फरार है। तीन महीने की मुश्किल यात्रा के बाद वो अमेरिकी बॉर्डर पहुंचे, लेकिन वहीं गिरफ्तार कर लिए गए। अब भारत लौटने के बाद रिदम और उनके पिता सुरेश ने एसपी ऑफिस में एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रिदम ने मीडिया से बताया, मैं 6 अगस्त 2024 को दिल्ली से अमेरिका के लिए निकला था। वहां तक जाने में मुझे पूरे तीन महीने लग गए। इस दौरान डेढ़ महीने जंगल में रहा। वहां खाने-पीने के लिए कुछ नहीं था, न एजेंट ने प्रोवाइड कराया। घर से पैसे मंगवाकर दिन काटे। ‘एजेंट ने बोला था कि लीगल रास्ते से भेजेगा, कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन डंकी रूट से भेज दिया। आधे रास्ते बाद जब पता चला तो बीच में रुक भी नहीं सकते थे।‘ रिदम 2 अक्टूबर को अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटे। इस दौरान उनके साढ़े 55 लाख रुपए खर्च हो गए। रिदम और उनका परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है। जमीन बेचकर 55 लाख रुपए दिए, फ्रॉड बाजी कर डंकी रूट से भेजाकरनाल के कतलाहेरी गांव में घर पर मिले रिदम के पिता सुरेश कुमार इन सबके लिए एजेंट को जिम्मेदार ठहराते हैं। पेशे से सुरेश किसान हैं। वे बताते हैं, ‘उसकी (रिदम) यहां से पहले इथोपिया के लिए फ्लाइट थी। वहां से वो बोलिविया, पेरू, पनामा, कोस्टा रिका होते हुए मेक्सिको तक पहुंचा था। आधे रास्ते में ही उसे डंकी रूट में डाल दिया गया था। कहीं टैक्सी, कहीं बस, कहीं नाव और जंगलों के बीच होते हुए तीन महीने बाद 2 नवंबर 2024 को वो अमेरिकी सीमा पर पहुंचा, लेकिन गिरफ्तार कर लिया गया।’ ’इसके बाद करीब 6 महीने उसे मिसीसिपी के डिटेंशन सेंटर में रखा गया। फिर लुइसियाना के डिटेंशन सेंटर भेज दिया। यानी पिछले महीने डिपोर्ट होने से पहले वो 11 महीने तक हिरासत में रहा।’ एजेंट को कितने पैसे दिए थे। इस पर सुरेश बताते हैं, ’वहां मेरे बेटे को स्टोर, पेट्रोल पंप या रेस्टोरेंट वगैरह में काम मिलता। शुरू में हमने पासपोर्ट के साथ 2 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद इथोपिया पहुंचने पर हमने एजेंट को 14 लाख रुपए दिया। फिर आगे बढ़ने पर 14 लाख रुपए और दिए। इस तरीके से बारी-बारी से हमने कुल साढ़े 55 लाख रुपए दिए थे।’ ’हमने डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी। सिर्फ इसलिए कि वहां जाकर बेटे का भविष्य बन जाएगा, लेकिन हमारे साथ फ्रॉड बाजी हो गई।’ सुरेश ने तीन एजेंट - विनोद कुमार, प्रवीण कुमार और कुलदीप कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि सुरेश खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उनका बेटा कम से कम सही सलामत वापस आ गया। वे लोगों से अपील भी करते हैं कि कोई डंकी रूट के जरिए अमेरिका या कहीं और न जाएं। इसका अंजाम जो हुआ, वो सबके सामने हैं। डंकी रूट जानकर गए, एजेंट के फंसाने की बातें बेबुनियाद25 अक्टूबर को भी अमेरिका से डिपोर्ट होकर कई लोग भारत आए। इनमें 54 लोग हरियाणा के थे। ये सभी डंकी रूट से अमेरिका गए थे। ज्यादातर करनाल और कैथल जिले के रहने वाले हैं। हमने करनाल के 16 और कैथल के 14 लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई कैमरे पर आने को राजी नहीं हुआ। हम कई लोगों के घर भी गए, लेकिन किसी ने बात नहीं की। करनाल में लोकल जर्नलिस्ट बताते हैं, ‘लोग बदनामी के कारण अब खुलकर नहीं बोलते हैं। दूसरा फैक्टर ये भी है कि उन्हें एजेंट कुछ रकम लौटाने का भरोसा दे देते हैं। इस वजह से भी वो कैमरे पर नहीं आना चाहते। ये कहना कि एजेंट ने फंसा दिया, ये पूरी तरह से गलत है।‘ ‘उन्हें पहले से पता होता है कि उन्हें किस रास्ते भेजा जा रहा है। उन्हें वीजा मिल नहीं पाता या वो वीजा के लिए क्वालिफाइड नहीं होते हैं इसलिए डंकी रूट का ही विकल्प चुनते हैं। एजेंट बस ये काम करते हैं कि लोगों को इन्हीं अवैध रास्तों के जरिए अमेरिका भेजने का भरोसा दिला देते हैं। फिर इन्हें इनके हाल पर छोड़ देते हैं। डंकी रूट से गया और डिपोर्ट हो गया, दोबारा अमेरिका जाऊंगा इसके बाद हम डिपोर्ट हुए करनाल के 16 लोगों में शामिल एक युवक के गांव पहुंचे। 24 साल के जसमीत (बदला हुआ नाम) ने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया। ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत में जसमीत कहते हैं, ‘ये बहुत सामान्य बात है। वहां हम डंकी रूट से गए और डिपोर्ट कर दिए गए। ये मीडिया के लिए मसाला है। कोई इन चीजों के बारे में सच्चाई नहीं बताएगा। यहां से लोग जाते ही रहते हैं। मैं 2020 में भी डंकी लगाकर ही अमेरिका गया था। फिर अमेरिका जाऊंगा। जब जिंदगी में कामयाब हो जाऊंगा, तब मेरी स्टोरी करना। बिना कामयाब हुए कोई स्टोरी नहीं है।‘ जसमीत के एक फैमिली मेंबर बताते हैं, परिवार ने उसे अमेरिका भेजने के लिए 60 लाख रुपए खर्च किए थे। करीब 5 महीने की जर्नी के बाद वो वहां पहुंचा था, वहां उसे बेड़ियों में रखा गया। वो करीब 4 महीने डिटेंशन सेंटर में रहा। करनाल के गुरप्रीत (बदला हुआ नाम) ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि वो डिपोर्ट होने से पहले 14 महीने अमेरिकी डिटेंशन सेंटर में रहे। वो बताते हैं, ‘मैंने अमेरिका जाने के लिए जमीन बेच दी और करीब 57 लाख रुपए खर्च किए। पिछले साल जनवरी में अमेरिका के लिए निकला था, लेकिन डंकी रूट से दो महीने से भी ज्यादा समय में पहुंचा। मैं एक साल से भी ज्यादा समय तक जेल में रहा। डिपोर्ट होने के दौरान हम सबके हाथों में बेड़ियां लगाई गई थीं। मैं किसी को नहीं बोलूंगा कि कोई इस तरह अमेरिका जाए।’ ग्वाटेमाला में बेटे का मर्डर हुआ, एजेंट्स को फांसी होकैथल जिले के रहने वाले 18 साल के युवराज भी पिछले साल डंकी रूट से अमेरिका जा रहे थे, लेकिन पहुंच नहीं सके। परिवार वालों को अब पता चला है कि डॉनकरों ने लैटिन अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में युवराज की हत्या कर दी है। पिता कुलदीप सिंह बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से हताश हैं और आरोपी एजेंट्स के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं। युवराज ने 2023 में 12वीं पास की थी। पिता चाहते थे कि वो अमेरिका जाकर अच्छा कमाए। युवराज ने 13 अक्टूबर 2024 को देश छोड़ा था। एजेंट ने परिवार को भरोसा दिलाया था कि वो हर महीने वहां 4-5 लाख रुपए कमा लेगा। कैथल के मोहना गांव में हम युवराज के पिता कुलदीप सिंह से मिले। वे बताते हैं, ‘एजेंट ने बोला था कि बेटे को लीगल तरीके से अमेरिका भेजेंगे, लेकिन आधे रास्ते में उन्होंने डंकी रूट पर शिफ्ट कर दिया। यहां से उसे गुयाना ले जाया गया, लेकिन ब्राजील से डंकी रूट शुरू हो गया था। कभी टैक्सी, कभी जंगल और कभी नाव के सहारे वो आगे बढ़ा। एजेंट जैसा बोलता गया, हम वैसा कर रहे थे।‘ ‘19 दिसंबर 2024 को ग्वाटेमाला में मेरे बेटे को किडनैप कर लिया गया। उसे मारा-पीटा गया और 20 हजार डॉलर (करीब साढ़े 17 लाख रुपए) की डिमांड की गई। उन्होंने हमें बेटे का एक वीडियो भी भेजा था। हालांकि एजेंट ने हमसे तब भी कहा कि उसकी डॉनकर से बात हो गई है, आगे कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।‘ एजेंट्स ने पैसे दे दिए होते तो बेटा आज जिंदा होताकुलदीप बताते हैं, ‘पिछले सात-आठ महीने से बेटे का कुछ पता नहीं चल रहा था। फिर अभी कुछ दिन पहले मेरे पास डॉनकर्स का फोन आया। कहा कि 5 हजार डॉलर भेज दो तो बच्चे का पता लगा देंगे। हमने 1500 डॉलर में डील फाइनल की।‘ ‘तब उसने बताया कि मेरे बेटे युवराज की मौत हो गई है। जब हमने 1000 डॉलर और भेजा तो उन्होंने बेटे की डेड बॉडी की फोटो और डेथ सर्टिफिकेट भेजा।‘ कुलदीप कहते हैं कि अगर एजेंट ने पैसे दे दिए होते तो युवराज आज जिंदा होता। एजेंट ने अमेरिका भेजने के नाम पर कितनी रकम ली। इस पर कुलदीप बताते हैं कि एजेंट ने कहा था कि कुल 41 लाख रुपए लगेंगे और अमेरिका पहुंचने के बाद ही पूरे पैसे देने होंगे। बेटा अभी रास्ते में ही था तभी एजेंट ने परेशान करना शुरू कर दिया। पहले 16 लाख रुपए लिए और जब बेटा किडनैप हुआ तो 8 लाख रुपए और मांग लिए। युवराज को भेजने में तीन एजेंट शामिल थे। कुलदीप कहते हैं कि पुलिस को अगर किडनैपिंग की बात पहले बताते तो ये एजेंट पकड़े जाते और उनका बेटा भी नहीं मिलता। इसलिए वे रुक गए। अब जब कई महीनों तक बेटे के बारे में पता नहीं चला, तब मार्च में उन्होंने एजेंट के खिलाफ केस दर्ज करवाया। वे एजेंट्स के लिए फांसी की सजा की मांग करते हैं ताकि किसी और मां-बाप के साथ ऐसा न हो। भारतीय को ईरान में किडनैप करके पीटा गयाइसके बाद हम करनाल के जांबा गांव पहुंचे। यहां रह रहा ऋतिक का परिवार पुलिस और अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। ऋतिक पास के एक गांव दादुपुर के रहने वाले पवन के साथ 22 अक्टूबर को स्पेन के लिए निकला था। ईरान में डॉनकर ने उसे बंधक बना लिया। वो 20 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें नंगा करके पीटा जा रहा है। जांबा गांव में हम ऋतिक के घर पहुंचे। तब पता चला कि उनकी मां, भाई और घर के बाकी सदस्य करनाल एसपी ऑफिस गए हुए थे। ऋतिक के पिता ने बताया कि बेटे ऋतिक मामले में पत्नी ज्यादा बता पाएंगी। हमने फोन पर ऋतिक के भाई से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बस इतना कहा कि अभी पुलिस मामला देख रही है। जॉब के लिए कोई खास स्किल नहीं, लेकिन ज्यादा कमाने की चाहतपंजाब यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के पूर्व प्रोफेसर मनजीत सिंह बताते हैं कि आज की तारीख में खेती घाटे का सौदा हो गई है। पंजाब और हरियाणा पहले इसी पर टिका हुआ था। इसलिए अब किसानों के आंदोलन भी बढ़े हैं। वहां के बच्चे मौजूदा स्थिति से आगे बढ़ना चाहते हैं। मनजीत कहते हैं, ‘जो लोग जा रहे हैं, उनमें न तो कोई खास स्किल है, न ही उन्होंने कोई ऐसी एजुकेशन ली है। यहां उनकी स्किल के हिसाब से कोई खास रोजगार के मौके नहीं हैं। इसलिए वे यहां से निकलना चाहते हैं ताकि बेहतर जिंदगी जी सकें। वे बाहर जाकर मजदूरी, ट्रक ड्राइवर या दूसरे काम करने को तैयार हैं ताकि यहां के मुकाबले ज्यादा पैसे कमा सकें और इसीलिए जोखिम भी उठा रहे हैं।‘ चंडीगढ़ के इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन (IDC) में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुची कपूरिया माइग्रेशन के मुद्दे पर काम कर चुकी हैं। माइग्रेशन के लिए अवैध रास्ता चुनने पर वे कहती हैं, ‘यहां के ग्रामीण इलाकों में युवाओं की एजुकेशन सीमित है। वे अंग्रेजी में काम या बात नहीं कर सकते हैं। वे खुद फॉर्म तक नहीं भर सकते हैं। इसलिए अवैध रास्ता चुनते हैं।‘ ‘उनकी इच्छा अच्छी लाइफस्टाइल जीने की है, लेकिन उस हिसाब से यहां काम नहीं है। उन्हें लगता है कि अगर मजदूरी ही करनी है तो बाहर जाकर क्यों न की जाए, जहां वे डॉलर में कमा सकेंगे।‘ लाखों रुपए खर्च करने वाले ये लोग खुद का काम क्यों नहीं कर सकते? इस पर डॉ. कपूरिया कहती हैं, ‘बिजनेस हर किसी के बस की बात नहीं है। हर कोई किराने की दुकान नहीं खोल सकता। वो आसान काम नहीं है। एक चीज ये भी है कि इन लोगों ने अपने रिश्तेदारों, जानकारों को ऐसे ही आगे बढ़ते देखा है।‘ पुलिस ने कहा- एजेंट्स के खिलाफ एक भी शिकायत नहींकैथल की एसपी उपासना बताती हैं कि अभी तक डिपोर्ट हुए लोगों में किसी ने एजेंट के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। अगर शिकायत आएगी तो पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। ग्वाटेमाला में युवराज की मौत के मामले में एसपी का कहना है, ‘इस मामले में पहले ही तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हरियाणा पुलिस इंटरपोल के जरिए वेरिफाई करने की कोशिश कर रही है कि डेथ सर्टिफिकेट सही है या नहीं। अगर वो सही है तो हम बॉडी वापस लाने की कार्रवाई करेंगे क्योंकि वहां की सरकार की तरफ से कोई जवाब अभी नहीं आया है। इसके लिए एंबेसी की मदद ली जा रही है।‘ करनाल एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि अवैध तरीके से विदेश भेजने को लेकर जो भी शिकायतें मिली हैं, उन मामलों में तुरंत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ईरान में बंधक बनाए गए युवकों के मामले में विदेश मंत्रालय के साथ पत्राचार किया गया है। इंटरपोल से भी मदद मांगी गई है। अवैध गतिविधियों में शामिल वीजा एजेंट्स के खिलाफ भी सबूत जुटाए जा रहे हैं। आगे केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।.................. ये खबर भी पढ़ें... सऊदी में ड्राइवर की नौकरी देकर कचरा उठवाया-बकरी चरवाई 59 साल की सूरजकली बेटे राजीव की फोटो देखकर भावुक हो जाती हैं। राजीव मई 2023 में सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करने गए थे, लेकिन वहां वो कफाला सिस्टम का शिकार हो गए। उन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ। वे रियाद में 3 साल कैद की सजा काट रहे। उन पर 18 लाख रुपए जुर्माना भी लगा है। ये कहानी सिर्फ राजीव की ही नहीं है। सऊदी में कफाला सिस्टम के शिकार बन चुके तमाम भारतीयों की है। पढ़िए पूरी खबर..

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 4:00 am

अमेरिकी नागरिकों से ठगी, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़:सलूम्बर में 3 गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइल जब्त, मिजोरम-जयपुर के युवक शामिल

सलूम्बर पुलिस ने साइबर सेल और डीएसटी टीम के साथ मिलकर देवगांव स्थित भाग्यश्री होटल में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर अमेरिकी नागरिकों को सस्ती दरों पर ऋण दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस ने मौके से मिजोरम के दो और जयपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन लैपटॉप, चार मोबाइल, तीन ब्लूटूथ हेडफोन और जियो राउटर जब्त किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा और पुलिस उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी के पर्यवेक्षण में सलूम्बर थाना, साइबर सेल और डीएसटी की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस को 11 नवंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवगांव के भाग्यश्री होटल के कमरा नंबर 107 में कुछ युवक विदेशी नागरिकों को फोन कर ठगी कर रहे हैं। सलूम्बर थाना प्रभारी हेमन्त चौहान के नेतृत्व में टीम ने गश्त के दौरान इस सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरे की तलाशी ली, जहां तीन युवक लैपटॉप और हेडफोन का उपयोग कर ऑनलाइन कॉलिंग करते हुए पाए गए। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान लालरामलूना (29) पुत्र लालहरूइया निवासी आईजोल (मिजोरम), एच. जोहमगहिआ (33) पुत्र जोहमिन्लियाना निवासी आईजोल (मिजोरम) और अक्षय शर्मा पुत्र कैलाश चंद्र शर्मा निवासी झोटवाड़ा (जयपुर) के रूप में बताई। गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि वे अहमदाबाद निवासी भाविन मकवाना नामक व्यक्ति के लिए काम करते थे। भाविन ने ही उन्हें होटल के कमरे किराए पर दिलवाए थे, जहां से वे इस फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर रहे थे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 6:35 pm

रूस-यूक्रेन के बाद अब जंग में कूदेंगे वेनेजुएला और अमेरिका? अलर्ट में रखी सेना; US ने तैनात किए एयरक्राफ्ट कैरियर

America- Venezuela Conflict: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लगातार तनाव बढ़ते जा रहा है. इसको लेकर दोनों देशों ने अपनी सेना को एक्टिव कर दिया है.

ज़ी न्यूज़ 12 Nov 2025 2:40 pm

ट्रंप ने एच-1बी वीजा में किया बड़ा बदलाव, कहा- अमेरिका को विदेशी प्रतिभाओं की जरूरत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा प्रोग्राम का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिका को कुछ खास उद्योगों के लिए विदेशी प्रतिभा की जरूरत है

देशबन्धु 12 Nov 2025 11:54 am

होशियापुर के ASI की 2 लाख रिश्वत मांगने की ऑडियो:पुलिस ने लाइन हाजिर किया, अमेरिका बैठे युवक से की डिमांड, पर्चा देने की धमकी

जालंधर के साथ सटे जिला होशियारपुर के एक ASI को रिश्वत मांगने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है। आरोपी पुलिस मुलाजिम अमेरिका बैठे युवक के किसी केस के सिलसिले में 2 लाख रुपए मांग रहा था। युवक ने इसकी ऑडियो रिकॉर्डिग कर पुलिस अधिकारियों को भेजने के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।होशियारपुर थाना प्रभारी देव दत्त शर्मा ने उसे तत्काल कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। मुलाजिम की पहचान पुरहीरां चौकी के एएसआई अमरजीत सिंह के तौर पर हुई है। पहले जानें थाना प्रभारी ने क्या कहा ऑडियो-वीडियो में लगाए आरोपों की जांच होगीथाना प्रभारी देव दत्त शर्मा ने कहा कि अभी उन्होंने ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं सुनी है। इसे सुनने के बाद जांच की जाएगी। अगर एएसआई ने नाजायज पर्चे दिए हैं, तो इसके आगे की डिपार्टमेंटल कार्रवाई की जाएगी। अभी फौरी तौर पर उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। युवक ने वीडियो जारी कर कहीं अहम बातेंदो साल से मुझे पुलिस तंग कर रही हैयुवक ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरा नाम आकाश है। मैं होशियारपुर का रहने वाला हूं और अब अमेरिका में रह रहा हूं। पिछले 2 साल से पुलिस मुझे तंग कर रही है। मैं कभी अपने लिए लाइव नहीं हुआ। आज मेरे लाइन होने का मकसद ये हैं कि पुरहीरां चौकी का एएसआई 2 लाख रुपए मांग रहा है। मेरे पास इसके सभी प्रूफ हैं।2 लाख न देने पर नाजायज पर्चे डालने की धमकी​​​​​​​युवक आकाश ने बताया कि एएसआई का नाम अमरजीत है। वह बार-बार पैसा देने का दबाव बना रहा है। वह वीडियो में ये कह रहा है कि अगर तूने 2 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे और तुम्हारे घर वालों पर नाजायज पर्चे दर्ज करवाउंगा। तुम्हारा घर गिरवा दूंगा। मैं तुम्हारे घर वालों के खिलाफ भी पर्चा दूंगा। कल इस एएसआई ने एक षड्यंत्र रचा और मेरे पिता पर झूठा पर्चा दर्ज कर दिया।मेरे परिवार पर दर्ज किया गया झूठा केस​​​​​​​मैं बताना चाहता हूं कि सभी पर्चे झूठे हैं। मैंने दो लाख रुपए नहीं दिए इसलिए मुझ पर और मेरे घरवालों पर झूठा पर्चा दर्ज किया गया। मैं जानता हूं कि सभी पुलिस मुलाजिम एक जैसे नहीं होते हैं। कई मुलाजिम ऐसे भी होते हैं जो झूठे पर्चे डालकर पैसे की मांग करते हैं। मैं इस वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए मांग करता हूं कि इस एएसआई के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। सभी का धन्यावाद। जानें ऑडियो रिकॉर्डिंग में ASI-युवक के बीच हुई बात​​​​​​​युवक-हांजी सर, हांजी सर, क्या बात है, सरASI-काका तुझे सब कुछ पता है, मैं कौन हूं​​​​​​​युवक-नहीं सर मुझे आपका नाम पता नहीं है, क्या नाम है आपकाASI-तू मुझे जानता ही है, अमरजीत नाम है मेरा​​​​​​​युवक-सर आप तो पहले सिटी थाने में थे नASI-सारे थाने अपने ही हैं, कहीं भी चले जाते हैं​​​​​​​युवक-बताइए सर, आप क्या कह रहे हैंASI-तू अपने भेज दे और बाकी वो पैसे भेज दो​​​​​​​युवक-कितने सरASI-2, भेज दो​​​​​​​युवक-सर मैं तो मर जाऊंगा, इतना नहीं दे सकताASI-मुझे पता है तेरा शहर में क्या काम चल रहा है​​​​​​​युवक-हंसते हुए,सर मेरा तो कोई काम नहीं चल रहा है, मैं अमेरिका में हूंASI-मैं तुम्हारा बंदा और पकड़ लूंगा आज ही, दो पर्चे दूंगायुवक-जनाब मेरी बात सुनो, नाजायज पर्चे चाहे 50 दे दोASI- नाजायज नहीं जायज पर्चा होगा​​​​​​​युवक-सर इतने पैसे मैं दूंगा कहां से, थोड़े कम कर लोASI-विकास, रहने दे फिर​​​​​​​युवक-ओके, सर

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:00 am

जयपुर की फिल्म का कोलकाता-इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर:तन्मय सिंह ने बनाई फिल्म 'बुरा ना मानो होली है', अमेरिका-थाईलैंड में भी होगी स्क्रीनिंग

जयपुर के फिल्म निर्माता तन्मय सिंह की स्वतंत्र फिल्म 'बुरा ना मानो होली है' को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है। फिल्म की कहानी एक युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे रंगों के त्योहार होली का आनंद लेना पसंद नहीं है। एक वर्ष में वह व्यक्तिगत परेशानियों के कारण खुद को इसमें उलझा हुआ पाती है। हिंदी सिनेमा में होली को आमतौर पर सिर्फ गीतों और नृत्य की पृष्ठभूमि के रूप में दिखाया जाता है। वहीं इस फिल्म में होली के त्योहार को कहानी का मूल भाव और प्रतीकात्मक चरित्र बनाकर पेश किया गया है। अमेरिका में होने वाले नासाउ फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चुना गयाउल्लेखनीय है कि इस फिल्म 'बुरा ना मानो होली है' (अंग्रेजी शीर्षक: हैप्पी होली) को अमेरिका के न्यू जर्सी में 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले नासाउ फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चुना गया है। साथ ही यह फिल्म 14 नवंबर को थाईलैंड में बैंकॉक मूवी अवार्ड्स में 'बेस्ट पोस्टमोर्डन फिल्म' श्रेणी में प्रतिस्पर्धा कर रही है। अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्या को दैनिक भास्कर एप के सिविक इश्यू में पोस्ट करने के लिए क्लिक करें।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:08 am

दिल्ली पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया:अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, संभल का युवक भी शामिल

दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर दिल्ली के गुरु अंगद नगर में संचालित हो रहा था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संभल के बबराला नगर निवासी शिव गुप्ता, बिहार निवासी सूरज कुमार, गाजियाबाद निवासी अभिषेक शर्मा और दिल्ली निवासी राहुल अग्रवाल व राहुल चौहान शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से छह लैपटॉप, मोबाइल फोन और एक प्रिंटर बरामद किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गिरोह खुद को माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन सपोर्ट टीम का प्रतिनिधि बताकर अमेरिकी नागरिकों से संपर्क करता था। वे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) के जरिए कॉल करते थे, जो भारत में अवैध है। गिरोह के सदस्य अल्ट्रा व्यूअर जैसी एप्लीकेशन का उपयोग कर विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर को रिमोट एक्सेस पर ले लेते थे। इसके बाद वे कंप्यूटर में वायरस या तकनीकी समस्या का झूठा संदेश दिखाते थे, जिससे पीड़ित घबरा जाते थे। समस्या को दूर करने के बहाने, आरोपी पीड़ितों से नकद के बजाय गिफ्ट कार्ड मंगवाते थे। इन गिफ्ट कार्ड्स को अमेरिका में बैठे एक एजेंट के माध्यम से नकदी में बदला जाता था। गिरोह हर पीड़ित से 4,500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की ठगी करता था।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 11:35 pm

नोएडा पहुंचा यूट्यूबर अनुनय सूद का शव:आज होगा अंतिम संस्कार, अमेरिका के लास वेगास के होटल में हुई थी मौत

सेक्टर-12 में रहने वाले मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का शव अमेरिका से नोएडा पहुंचा। छह दिन पहले उनकी अमेरिका के लास वेगास स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में आज शव का अंतिम संस्कार होगा। परिवार के लोगों ने बीते गुरुवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट जारी कर उनके निधन की पुष्टि की थी, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक अनुनय वीडियो शूट कर लास वेगास स्थित होटल के कमरे पर पहुंचे थे, लेकिन सुबह नहीं उठे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुनय सूद के पिता राहुल सूद भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) से सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं। अनुनय सूद का जन्म छह फरवरी 1993 को उत्तराखंड में हुआ था। पिता राहुल सूद पिछले कई वर्षों से परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-12 में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स अनुनय एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर थे। उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 3.8 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स थे। साल 2022, 2023 और 2024 में फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में उनका नाम शामिल रहा। फोर्ब्स ने उन्हें “दुबई बेस्ड फोटोग्राफर, जो दुनिया को अपने कैमरे से देखना पसंद करता है” कहकर सम्मानित किया था। अनुनय अब तक 30 देशों की यात्रा कर चुके थे। नौकरी छोड़कर ट्रैवल ब्लॉगर बने 6 फरवरी 1993 को उत्तराखंड में जन्मे अनुनय सूद का पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उनकी दोनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। अनुनय ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फिर अपने कॉर्पोरेट करियर की शुरुआत की। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और ट्रैवल ब्लॉगर बन गए।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 9:59 am

कोयला डील में NMDC के 120 करोड़ डूबने से बचे:अमेरिकन कंपनी के नाम पर फ्रॉड ने भेजा अपना अकाउंट,न्यूयॉर्क-बैंक ने गड़बड़ी पकड़ी, पैसे फ्रीज

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नगरनार स्टील प्लांट के 120 करोड़ रुपए डूबने से अमेरिकन बैंक के न्यूयॉर्क ब्रांच ने बचा लिया हैं। प्लांट ने कोल खरीदी करने अमेरिकन कंपनी से डील की थी। जिसके बाद किसी फ्रॉड ने फर्जी ईमेल ID के जरिए अपना खाता नंबर दिया। NMDC ने डील के मुताबिक 120 करोड़ रुपए ट्रांजेक्शन भी कर दिए। हालांकि, अमेरिका में न्यूयॉर्क की ब्रांच ने वेरिफिकेशन के दौरान नाम और एड्रेस में अंतर पाया। पैसे को ट्रांजेक्शन के पहले ही होल्ड कर दिया गया और खाते को फ्रीज किया गया। जिससे एक बड़ा साइबर फ्रॉड होने से बचा लिया। वहीं अब NMDC ने इस मामले को लेकर बस्तर पुलिस से शिकायत की है। इसकी पुष्टि SP शलभ सिन्हा ने की है। जानिए क्या है पूरा मामला दरअसल, NMDC स्टील प्लांट ने लोहा पिघलाने के लिए कोल खरीदी करने USA की एक कंपनी के साथ डील की थी। अमेरिकी कंपनी ने ईमेल के माध्यम से ही सारे डॉक्यूमेंट भेजे थे। वहीं नगरनार स्टील प्लांट प्रबंधन ने यह प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया। दोनों कंपनियों के बीच ईमेल के जरिए ही सारा प्रोसेस हो रहा था। 120 करोड़ रुपए में कोल खरीदने डील पक्की हो गई थी। फ्रॉड ने भेज दिया अपना खाता जिस ईमेल ID से दोनों कंपनियों के बीच बातचीत हो रही थी तो किसी फ्रॉड ने उसी तरह की कोई दूसरी ईमेल ID से कन्वर्सेशन शुरू कर दिया। NMDC को यह विश्वास हो गया कि ये सेम ईमेल ID है। जिसके बाद फ्रॉड ने मेल पर ही बैंक की सारी डिटेल्स भेजी। सामने वाले ने जो खाता नंबर दिया उस पर NMDC ने 120 करोड़ रुपए ट्रांजेक्शन कर दिए। न्यूयॉर्क की ब्रांच ने फ्रॉड होने से बचा लिया वहीं इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन होने की वजह से न्यूयॉर्क की बैंक में क्लियरेंस के लिए गया। जहां बैंक कर्मियों ने नाम और पता में अंतर पाया। जिसके बाद पैसे को होल्ड कर दिया गया। इसकी जानकारी इंडियन SBI ब्रांच प्रबंधन और NMDC को भी दी गई। जिसके बाद 120 करोड़ रुपए का फ्रॉड होने से बच गया। NMDC ने इसकी जानकारी बस्तर पुलिस को दी है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। NMDC के कर्मचारियों को सस्पेंड करने की खबर 120 करोड़ रुपए का फ्रॉड होने से NMDC भले ही बच गई है, लेकिन इस चूक को लेकर इंटरनल जांच चल रही है। ऐसी खबर है कि प्रबंधन ने इस चूक के लिए करीब 2 से 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में NMDC के PRO से भी बातचीत करने उन्हें फोन लगाया गया पर उनसे बात नहीं हो पाई। ................................ इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... फर्जी-NGO बनाकर छत्तीसगढ़ समेत देशभर में 150 करोड़ की ठगी: ठेका दिलवाने का देते थे झांसा, मास्टरमाइंड-दंपती के पास 26 फ्लैट,ढाई करोड़ की रेंज-रोवर भी फर्जी NGO बनाकर CSR फंड से करोड़ों का ठेका दिलाने के नाम पर 15 राज्यों में 150 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड रत्नाकर उपाध्याय और संस्था की डायरेक्टर अनिता उपाध्याय को जशपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दिल्ली में 'राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन' नाम से एक फर्जी एनजीओ रजिस्टर कराया था। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 7:57 am

इंडो अमेरिकन : ‘इनोवेट 2025’ एग्जीबिशन

उदयपुर| इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल में ‘इनोवेट 2025’ एग्जीबिशन का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, एआई, कला और भाषा में अपने नवाचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. गणेश हड़पावत और डॉ. किरण हड़पावत रहे। प्राचार्या डॉ. रीनिका राय ने बताया कि छात्रों ने अपने मॉडल के जरिए रचनात्मक सोच दिखाई। डॉ. गणेश हड़पावत ने विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि आधुनिक समय में विज्ञान और एआई में रुचि जरूरी है।

दैनिक भास्कर 11 Nov 2025 4:00 am

भारत-अमेरिका विवाद में क्वाड का भविष्य दांव पर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा समूह क्वाड की सुरक्षा वार्ता हेतु नई दिल्ली में इस साल के अन्त तक प्रस्तावित क्वाड शिखर सम्मेलन-2025 अब भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव, जिसमें व्यापार और राजनीतिक दोनों मुद्दे शामिल हैं

देशबन्धु 10 Nov 2025 6:48 am

राजसमंद की टेराकोटा आर्ट अमेरिका में दिखेगी:तीन पीढ़ियों की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे, पिता से सीखी थी कला

राजसमंद के मोलेला गांव के युवा टेराकोटा कलाकार उमेश कुम्हार अमेरिका के शिकागो शहर के लिए रवाना हुए हैं। उन्हें अमेरिकी आर्ट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित विशेष टेराकोटा वर्कशॉप में आमंत्रित किया गया है, जहां वे भारत की प्राचीन मृत्तिका कला टेराकोटा को अमेरिकी नागरिकों के सामने प्रस्तुत करेंगे। पिता कई देशों में कर चुके प्रदर्शन मोलेला का यह परिवार पीढ़ियों से अपनी कला के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाता आ रहा है। उमेश के पिता दिनेश चन्द्र कुम्हार अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी में कला प्रदर्शन कर चुके हैं, वहीं उमेश के दादा पद्मश्री मोहनलाल कुम्हार सात देशों की यात्रा कर चुके हैं। उनका पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवास 1986 में अमेरिका से शुरू हुआ था। मोलेला की टेराकोटा कला तीन पीढ़ियों ने टेराकोटा आर्ट को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान। सबसे पहले 1986 में पद्मश्री मोहनलाल अमेरिका यात्रा पर गए। उसके बाद 2017 में उनके पुत्र दिनेश चन्द्र गए ओर अब मोहन लाल के पोते की अमेरिका यात्रा है। उमेश ने यह पारंपरिक कला अपने माता-पिता दोनों से सीखी है। परिवार ने देश-विदेश में प्रदर्शनियों और कार्यशालाओं के माध्यम से मोलेला की टेराकोटा कला को प्रसिद्ध बनाया है।

दैनिक भास्कर 9 Nov 2025 7:41 pm

निवास में भाजपा नेता के सूने घर में चोरी:मंडला में पड़ोसियों ने दी जानकारी, छोटे बेटे से मिलने अमेरिका गए हैं पूर्व अध्यक्ष

मंडला के निवास थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई। भाजपा नेता और निवास मंडल के पूर्व अध्यक्ष यतीन्द्र मोहन विश्वकर्मा के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की। घटना के समय यतीन्द्र मोहन विश्वकर्मा अपने छोटे बेटे से मिलने अमेरिका गए हुए थे। पड़ोसियों की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस रविवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा और दरवाजा खुला देखा। उन्होंने तत्काल निवास पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही, जबलपुर में रहने वाले यतीन्द्र मोहन के बड़े बेटे को भी घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और घर का निरीक्षण किया। जांच के दौरान घर की अलमारियां खुली मिलीं और सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया। घर के जेवरात चोरी होने की आशंका प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अलमारी से एक कीमती मंगलसूत्र सहित कुछ आभूषण गायब होने की आशंका है। हालांकि, चोरी गए सामान का सटीक ब्योरा परिवार के सदस्यों के लौटने के बाद ही मिल पाएगा। थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और वैज्ञानिक तरीकों से जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 9 Nov 2025 5:42 pm

ANTF टीम ने लखनऊ में ‘अमेरिकन गांजा’ पकड़ा:10 लाख रुपए कीमत, गोरखपुर का रहने वाला एक तस्कर गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की ऑपरेशनल यूनिट ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में लिप्त एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में टीम ने उसके कब्जे से 105 ग्राम हाइड्रोपोनिक बीड यानी अमेरिकन गांजा (OG/AG) बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा आरोपी से एक मोबाइल फोन और 2000 रुपए नकद भी मिले हैं। इंटेलिजेंस के आधार पर छापा, गोरखपुर का तस्कर दबोचा एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ को सूचना मिली थी कि एक युवक हाई-क्वालिटी ड्रग्स की सप्लाई के लिए शहर में सक्रिय है। पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था व अपराध), और पुलिस महानिरीक्षक (FTNA) के निर्देशन पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गोरखपुर के दाउदपुर थाना क्षेत्र के प्रवीन (27) के रूप में हुई। हाइड्रोपोनिक बीड यानी ‘अमेरिकन गांजा’ की होती है बड़ी डिमांड ANTF अधिकारियों ने बताया कि बरामद किया गया आर्गेनिक/अमेरिकन गांजा (हाइड्रोपोनिक बीड) बाजार में “OG/AG” नाम से जाना जाता है। यह नशे की एक महंगी और उच्च श्रेणी की किस्म है, जिसकी तस्करी अक्सर ऑनलाइन माध्यमों या इंटर-स्टेट नेटवर्क के जरिए की जाती है। आरोपी प्रवीन इसे सस्ते दामों में मंगाकर लखनऊ, बाराबंकी और आस-पास के जिलों में ऊंचे दामों पर बेचता था। आरोपी ने कबूला जुर्म, मुनाफे के लिए करता था ड्रग्स डीलिंग पूछताछ में प्रवीन ने पुलिस को बताया कि वह गांजा सस्ते दामों में खरीदता था और इसे “अमेरिकन क्वालिटी” बताकर अधिक कीमत में बेचता था। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। इस दिशा में पूछताछ और नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने का काम जारी है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज ANTF की टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना विभूतिखंड, लखनऊ में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बरामद ड्रग्स को सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 9 Nov 2025 1:46 pm

अमेरिका को दुनिया को परमाणु संकट की ओर धकेलने की इजाज़त नहीं दी जा सकती

29 अक्टूबर को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि 'अन्य देशों के परीक्षण कार्यक्रमों के कारण, मैंने युद्ध विभाग (पेंटागन) को समान आधार पर हमारे परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है

देशबन्धु 6 Nov 2025 3:05 am

फोर्ड 2029 में भारत वापस आएगी:ट्रंप के खिलाफ अमेरिकन कंपनी का फैसला, चेन्नई प्लांट में ₹3,250 करोड़ के निवेश से इंजन बनाएगी

फोर्ड मोटर इंडिया ने भारत में फिर से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का ऐलान किया है। कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ MOU साइन किया है। फोर्ड ने यह फैसला ट्रंप की US में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी के खिलाफ लिया है। कंपनी ने चेन्नई के अपने मराईमलाई नगर प्लांट में 3250 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है। इससे कंपनी नेक्स्ट जनरेशन इंजन बनाकर एक्सपोर्ट करेगी। प्रोडक्शन 2029 में शुरू होगा और इस साल के आखिर से साइट प्रिपरेशन शुरू हो जाएगी। इससे 600 से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे और भारत की स्किल्ड वर्कफोर्स फायदा मिलेगा। MOU साइन के दौरान मुख्यमत्री एमके स्टालिन और उद्योग, निवेश प्रोत्साहन और वाणिज्य मंत्री टीआरबी राजा मौजूद थे। राजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर MOU साइन करने की जानकारी दी। 2024 में फोर्ड ने तमिलनाडु सरकार को एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंपा था, जिसमें मराईमलाई नगर प्लांट को फिर से शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई थी। भारत में कोई नई फोर्ड कार आएगी? प्लांट में हर साल 2.35 लाख इंजन बनाएगी कंपनी ₹3,250 करोड़ का यह निवेश फोर्ड+ प्लान का हिस्सा है। चेन्नई प्लांट में सालाना 2.35 लाख इंजन प्रोड्यूस होंगे, जो नई टेक्नोलॉजी वाले होंगे। इंजन टाइप और एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन बाद में बताए जाएंगे। यह सिर्फ एक्सपोर्ट के लिए होगा, लोकल मार्केट के लिए नहीं। निवेश से 600 डायरेक्ट जॉब्स क्रिएट होंगी, साथ ही इंडस्ट्री में अप्रत्यक्ष नौकरियां भी बढ़ेंगी। तमिलनाडु पहले से ही ह्यूंडई, रेनॉल्ट और BMW जैसे मैन्युफैक्चरर्स का हब है। आगे का प्लान, ट्रंप पॉलिसी पर क्या असर 2029 तक प्रोडक्शन शुरू होने के बाद फोर्ड ग्लोबल नेटवर्क को स्ट्रेंथ मिलेगी। तमिलनाडु में कंपनी के ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशंस से पहले से 12,000 लोग काम कर रहे हैं। यह निवेश ट्रेड टेंशंस के बीच भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगा। फोर्ड का फोकस एक्सपोर्ट पर रहेगा, जिससे लोकल जॉब्स बढ़ेंगी लेकिन कार सेल्स पर असर कम। कुल मिलाकर, यह कदम इंडियन ऑटो सेक्टर को बूस्ट देगा। 2018 में 10 लाख ग्राहकों का आंकड़ा छुआ था फोर्ड ने भारत में 1995 में महिंद्रा से पार्टनरशिप करके एंट्री की थी। उस वक्त कंपनी का नाम महिंद्रा फोर्ड इंडिया लिमिटेड (MFIL) था। फोर्ड इंडिया ने जुलाई 2018 में 1 मिलियन (10 लाख) ग्राहकों के आंकड़ा छुआ था। तब कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने कहा था कि भारत में 10 लाख ग्राहकों तक पहुंचने पर हमें गर्व हो रहा है। अपने ग्राहकों के विश्वास के लिए हम ऋणी हैं। फिगो, एस्पायर, इकोस्पोर्ट जैसी कारें बेचती थी फोर्ड फोर्ड भारत में फिगो, एस्पायर, इकोस्पोर्ट और एंडेवर जैसी कारें बेचती थी। फोर्ड साणंद (गुजरात) और मराईमलाई (चेन्नई) प्लांट में अपने व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती थी। इसमें करीब 4000 कर्मचारी काम करते थे। देशभर में कंपनी के 11,000 से अधिक कर्मचारी थे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 7:20 pm

अमेरिका, कनाडा पीछे छूटे, अब पढ़ाई के लिए कहां जा रहे भारतीय?

भारत से अमेरिका और कनाडा जाने वाले छात्रों की संख्या में भारी कमी आई है. अब छात्र जर्मनी, आयरलैंड और दुबई जैसी जगहों का रुख कर रहे हैं

देशबन्धु 16 Oct 2025 7:00 pm

अमेरिका में खुली 'बाहुबली द एपिक' की बुकिंग, सभी प्रीमियम लार्ज फॉर्मेट्स में होगी रिलीज

एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रैंचाइज़ी पहली और सबसे बड़ी अखिल भारतीय फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया और इतिहास रचा। दुनिया भर के दर्शकों द्वारा पसंद की गई इस महाकाव्य गाथा ने न केवल दिलों पर कब्ज़ा किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड भी ...

वेब दुनिया 16 Oct 2025 4:34 pm

सच साबित हो रहा है पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का अमेरिकी दबाव का आरोप

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती हसीना (शेख) वाजेद द्वारा अपने देशवासियों को दी गई गंभीर चेतावनी पर बहुत कम लोगों ने विश्वास किया।

देशबन्धु 24 Sep 2025 3:31 am

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लुभाने के लिए ब्रिटिश शाही तामझाम

ब्रिटेन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत और उन्हें लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है

देशबन्धु 19 Sep 2025 3:12 am

अमेरिका की तरफ झुकाव से भारत को नुकसान

यह कहना-सुनना असामान्य नहीं है विदेश नीति नैतिक सिद्धांतों के बारे में नहीं बल्कि राष्ट्रीय हितों के बारे में होती है

देशबन्धु 13 Sep 2025 3:11 am

सतही बयानबाज़ी, गहराई में साझेदारी: भारत-अमेरिका रिश्तों का नया संतुलन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की कुछ नीतिगत पसंदों पर असहमति जताते हुए हाल में भारत को लेकर तीखे बयान दिए—यहां तक कि कहा कि 'अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथ खो दिया है

देशबन्धु 9 Sep 2025 3:49 am

एससीओ सम्मेलन:चीन ने अमेरिका को दिखाई ताकत

चीन ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 25वें शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित 20 से अधिक विश्व नेताओं को आमंत्रित कर बंदरगाह शहर तियानजिन में शानदार प्रदर्शन किया

देशबन्धु 6 Sep 2025 12:44 am

'भारत-अमेरिका कृषि व्यापार : अवसर, जोखिम और संतुलन की चुनौती

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध लगातार व्यापक होने की संभावनाओं के बीच कृषि क्षेत्र इस साझेदारी का सबसे संवेदनशील और विवादास्पद हिस्सा बना हुआ है

देशबन्धु 28 Aug 2025 3:34 am

ट्रम्प का अमेरिका भरोसेमंद नहीं, शी जिनपिंग का चीन हो सकता है और भी बुरा

अमेरिका के साथ भारत के मौजूदा व्यापार शुल्क विवाद के बावजूद, भारत को चीन से आयात को और बढ़ाने में सावधानी बरतनी चाहिए

देशबन्धु 27 Aug 2025 12:27 am

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद शाहरुख को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।

वेब दुनिया 19 Jul 2025 1:38 pm

द बंगाल फाइल्स के अमेरिका में होंगे 10 बड़े प्रीमियर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रखी अपनी राय

इंडियन सिनेमा के सबसे साहसी फिल्ममेकर्स में से एक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज और दबी हुई सच्चाइयों को सामने लाने वाले कहानी कहने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 'द ताशकंद फाइल्स' और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब वह अपनी ...

वेब दुनिया 27 Jun 2025 2:06 pm

तनिष्ठा चटर्जी को हुआ स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर, बेटी को भेजा अमेरिका, बोलीं- लाइफ में सबकुछ बिखर सा गया...

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। तनिष्ठा ने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया था और अब वो कैंसर की शिकार हो गई हैं। तनिष्ठा को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। एक्ट्रेस को कैंसर के बारे में चार महीने ...

वेब दुनिया 11 Jun 2025 2:37 pm

मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के ...

वेब दुनिया 25 May 2025 4:18 pm

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह

फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थिएटर लूमिएर में 78वें कान फिल्म समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे 78वें कान फिल्म समारोह के शुभारंभ की घोषणा कर रहे हैं। राबर्ट डिनिरो ...

वेब दुनिया 15 May 2025 11:36 am

4 साल की उम्र में श्रेया घोषाल ने ली संगीत की शिक्षा, अमेरिका में मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल दिवस'

बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल 12 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रेया का जन्म 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी सुरीली आवाज से बड़ी ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 10:31 am

9/11 हमले के बाद पुलिस ने तान दी थी सुनील शेट्टी पर बंदूक, एक्टर ने बताया अमेरिका में हुआ खौफनाक किस्सा

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी दमदार अदाकारी से दुनियाभर में पहचान बनाई है। लेकिन इतनी लोकप्रियता के बावजूद भी सुनील शे्टी को बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने 2001 में अमेरिका में हुए अपने एक ...

वेब दुनिया 1 Mar 2025 11:33 am

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर का ऐलान हो गया है। इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। ट्रेवर नोआ ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट किया। भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए ...

वेब दुनिया 3 Feb 2025 10:49 am

अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च ना‍गरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। वहीं अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से ...

वेब दुनिया 18 Dec 2024 1:21 pm

जूनियर एनटीआर की देवरा : पार्ट 1 का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार, अमेरिका में टिकट वेबसाइट हुई क्रैश

Devara Part 1 advance booking: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। 'देवरा : पार्ट 1' की रिलीज में अब केवल एक महीना बचा ...

वेब दुनिया 28 Aug 2024 12:08 pm

बचपन से एक्टर बनना चाहते थे सैफ अली खान, अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद रखा इंडस्ट्री में कदम

Saif Ali Khan Birthday: बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान 54 वर्ष के हो गए हैं। 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में जन्में सैफ अली खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनकी मां शर्मिला टैगोर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रही जबकि पिता नवाब पटौदी ...

वेब दुनिया 16 Aug 2024 5:51 pm

अमेरिका में प्रभास की फिल्म 'कल्कि' का रिलीज से पहले जलवा, देखें मूवी मसाला

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, फिल्म अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना रही है. देखें 'मूवी मसाला'.

आज तक 14 Jun 2024 10:30 am

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वाली Arshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल कि खड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वालीArshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल किखड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

समाचार नामा 3 Jun 2024 11:00 pm

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

समाचार नामा 21 May 2024 4:41 pm

American Accent में इंटरव्यू में बोली Kiara Advani, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वी़डियो, लोगों ने उन्हें नकली Kim Kardashian कहा

कियारा आडवाणी शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल से इतर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनके खूबसूरत पिंक और ब्लैक गाउन के अलावा कुछ और भी था जिसने सबका ध्यान खींचा। रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर के रेड कार्पेट पर मीडिया को दिया गया उनका एक साक्षात्कार ऑनलाइन सामने आया है। इसमें कियारा को कान्स में पहली बार बोलने के बारे में दिखाया गया है, लेकिन उनका नया लहजा थोड़ा ध्यान भटकाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2024 | पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपने कान्स डेब्यू में सफेद पंजाबी सूट-सलवार में बिखेरा जलवा कियारा का ताज़ा लहजा? कियारा वीडियो में कहती हैं कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना 'बहुत ही विनम्र' है, खासकर जब वह एक अभिनेता के रूप में 10 साल पूरे कर रही हैं। वह कहती हैं, यह बहुत खास पल पर भी आता है। उनके विशेष रूप से 'बहुत' और 'पर' कहने के अमेरिकी तरीके ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या वह एक नया उच्चारण करने का प्रयास कर रही हैं। इसे भी पढ़ें: वोट डालने पहुंचे Deepika Padukone और Ranveer Singh, एक्ट्रेस का दिखा बेबी बंप, पर वह भीड़ से खुद को छुपाती दिखी | Viral Video ट्विटर क्या कहता है? एक व्यक्ति ने ट्विटर पर भविष्यवाणी की, “बॉलीवुड ट्विटर आपके उच्चारण के बारे में बात करने आ रहा है… भागो, कियारा भागो।” और निश्चित रूप से, ऐसा हुआ। मंच पर कई ट्वीट्स में कियारा के नए लहजे पर हैरानी जताई गई। एक प्रशंसक ने लिखा, मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन वह लहजा क्यों। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “इसकी तुलना में उनका अपना उच्चारण वास्तव में अच्छा है।” एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, भारतीय लहजा किसी भी तरह से बुरा या अपमानजनक नहीं है, फिर इन लोगों ने इसे क्यों नहीं चुना और पूरी चीज़ को बर्बाद कर दिया। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा “क्या कियारा आडवाणी सोचती हैं कि जब वह इस तरह की बातें करती हैं तो वह किम कार्दशियन हैं? कृपया उस ऐंठन वाले लहजे को रोकें। आप इसके लिए कूल या मजाकिया नहीं हैं। कियारा इससे पहले वेरायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की, मनोरंजन उद्योग की अन्य महिलाओं के एक पैनल में शामिल हुईं। कान्स और कियारा पर कान्स फिल्म महोत्सव मंगलवार रात क्वेंटिन डुपिएक्स के ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के विश्व प्रीमियर के साथ शुरू हुआ, जिसमें ली सेडौक्स, विंसेंट लिंडन, लुइस गैरेल और राफेल क्वेनार्ड ने अभिनय किया। कियारा राम चरण-स्टारर गेम चेंजर में दिखाई देने की तैयारी कर रही हैं, जो एस. शंकर द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है। तेलुगु फिल्म जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। वह ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर 2 में वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड में शामिल होने के लिए भी तैयार हैं, जिसमें आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर भी होंगे। इसके अलावा कियारा के पास डॉन 3 भी है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ अभिनय करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉक्सिक में यश के साथ आडवाणी भी नजर आएंगे। Kiara Advani's accent pic.twitter.com/A5WFyGzdkC — bebo (@bollypopgossip) May 19, 2024

प्रभासाक्षी 20 May 2024 4:44 pm

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

समाचार नामा 19 May 2024 10:00 pm

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा Goldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टर को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहाGoldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टरको लेकरअमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

मनोरंजन नामा 2 May 2024 3:00 pm

कौन है Grammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल

कौन हैGrammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल

समाचार नामा 20 Apr 2024 4:46 pm

अमेरिका में रची गई साजिश! सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले को लेकर अब अपडेट सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने शूटिंग में इस्तेमाल बाइक को कुछ दिन पहले रायगढ़ के एक शोरूम से खरीदी थी. मामले में और क्या-क्या खुलासे हुए हैं. देखें.

आज तक 15 Apr 2024 3:04 pm

क्या सच में अमेरिका में रहती है दिलजीत की पत्नी-बेटा? मॉडल ने खोली पोल

दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. दिलजीत ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ रिलेशंस को लेकर खुलासा किया, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया था. हालांकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में अटकलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनके एक दोस्त ने हाल ही में दावा किया कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.

न्यूज़18 12 Apr 2024 10:59 am

शादीशुदा हैं Diljit Dosanjh! करीबी दोस्त ने किया खुलासा, इंडो-अमेरिकन है उनकी पत्नी, आखिर क्यों छुपाई एक्टर ने शादी की खबरें?

अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ नेटफ्लिक्स और इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म 12 अप्रैल से बड़े पैमाने पर प्रसारित होगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक हालिया रिपोर्ट, जिसमें गुमनामी के तहत उनके करीबी दोस्तों के उद्धरण शामिल हैं, से पता चलता है कि दिलजीत दोसांझ वास्तव में शादीशुदा हैं। एक इंडो-अमेरिकन महिला के साथ उनकी शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है। प्रकाशन में अभिनेता की प्रोफ़ाइल में लिखा है, एक अत्यंत निजी व्यक्ति, उनके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है लेकिन दोस्तों का कहना है कि उसकी पत्नी एक अमेरिकी-भारतीय है और उनका एक बेटा है, और उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं। दिलजीत दोसांझ , जो अमर सिंह चमकीला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में लुधियाना में एक रिश्तेदार के साथ रहने के लिए भेज दिया था। दिलजीत ने रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए कहा “मैं ग्यारह साल का था जब मैंने अपना घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा। मैं अपना गाँव छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया। उन्होंने कहा 'उसे मेरे साथ शहर भेज दो' और मेरे माता-पिता ने कहा 'हां, उसे ले जाओ।' मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा भी नहीं। इसे भी पढ़ें: Thor फेम Chris Hemsworth के फैंस के लिए खुशखबरी! Furiosa-Mad Max में योद्धा के अवतार में दिखे जबरदस्त, जानें फिल्म कब होगी रिलीज उड़ता पंजाब के अभिनेता ने कहा कि हालांकि इस फैसले से उनके माता-पिता के साथ उनके रिश्ते में तनाव आ गया है, लेकिन वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। दिलजीत ने खुलासा किया “मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था, वहां कोई टीवी नहीं था। मेरे पास बहुत समय था. इसके अलावा, उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, यहां तक कि अगर मुझे घर पर फोन करना होता था या अपने माता-पिता का फोन रिसीव करना होता था, तो इसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते थे। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा। इसे भी पढ़ें: 'Ramayana' के लिए Ranbir Kapoor ले रहे हैं जमकर ट्रेनिंग, गांव में कभी साइकिलिंग तो कभी जॉगिंग करते दिखे एक्टर | VIDEO गायक ने कहा “मैं अपनी माँ का बहुत सम्मान करता हूँ। मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है। लेकिन मेरा उनसे नाता टूट गया।

प्रभासाक्षी 9 Apr 2024 4:35 pm

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च,ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

मनोरंजन नामा 21 Mar 2024 9:09 am