डिजिटल समाचार स्रोत

'मुझे पता था, ट्रंप-जेफरी एपस्टीन जवान सिंगल प्लेबॉय थे, 'अय्याशी के अड्डे' को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की चीफ ऑफ स्टाफ का बहुत बड़ा खुलासा

Susie Wiles OnTrump, Epstein:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स ने वैनिटी फेयर मैगजीन को दिए एक लंबे और बेबाक इंटरव्यू में जेफरी एपस्टीन फाइल्स को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिए हैं. उन्होंने ट्रंप और सेक्स ऑफेंडर जेफरी एपस्टीन के पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों युवा, सिंगल प्लेबॉय साथ थे. जानें पूरी बात.

ज़ी न्यूज़ 17 Dec 2025 1:10 pm

अमेरिकी सीनेटरों ने रूसी तेल की खरीद पर रोक के लिए एक नया प्रस्ताव किया पेश

अमेरिका की ओर से लगातार रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर लगातार दबाव बना रहा है। इसी सिलसिले में अमेरिकी सीनेटरों के एक समूह ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इसका मकसद उन विदेशी कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना है जो रूस से तेल खरीदना जारी रखती हैं

देशबन्धु 17 Dec 2025 12:23 pm

ट्रंप ने 20 और देशों पर अमेरिकी यात्रा प्रतिबंध लगाया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यात्रा प्रतिबंधों को और सख्त करने का आदेश जारी किया है

देशबन्धु 17 Dec 2025 9:42 am

अमेरिका भेजने की बजाय युवक को ग्वाटेमाला में फंसाया:कुरुक्षेत्र के किसान से 43 लाख हड़पे; डेढ़ साल से नहीं संपर्क

कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में सारसा गांव के किसान से एजेंटों ने बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 43 लाख रुपए का फ्रॉड कर लिया। एजेंट ने कनाडा का वीजा नहीं लगने पर 35 लाख रुपए में एक नंबर में अमेरिका पहुंचाने का झांसा दिया, लेकिन डेढ़ साल के बाद भी युवक का कोई अता-पता नहीं है। रोशन लाल निवासी सारसा ने बताया कि उसके बेटे उदय कुमार ने पीटीआई का क्रॉस किया था। पिछले साल जनवरी में उसने अपने पड़ोसी एजेंट बलदेव सिंह से उदय को विदेश भेजने की बात की। उससे स्टडी बेस पर कनाडा भेजने का पैकेज 25 लाख रुपए में तय हुआ। कनाडा वीजा हुआ रिफ्यूज कुछ दिन आरोपी एजेंट उसके बेटे उदय के डॉक्यूमेंट, सर्टिफिकेट और पासपोर्ट ले गया। बलदेव के साथ उसका साथी सुखबीर सिंह भी था। उन्होंने उसके बेटे की कनाड़ा जाने की फाइल तैयार करवाई, लेकिन 15 दिन के बाद आरोपियों ने बताया कि उसके बेटे का कनाडा वीजा रिफ्यूज हो गया। 35 लाख में अमेरिका की डील तब उन्होंने उदय को अमेरिका भेजने की भरोसा दिया। इस एवज में उन्होंने 35 लाख रुपए मांगे। उसने बजट की कमी बताई, लेकिन सुखबीर ने एक नंबर में अमेरिका पहुंचाने का आश्वासन दिया। वादा किया कि बिना परेशानी के उदय को अमेरिका पहुंचा देंगे। जमीन बेचकर राशि जुटाई पैसे के लिए उसने अपनी 7 कनाल जमीन औने-पौने दामों में बेच दी। 2 महीने तक कोई काम नहीं हुआ, तो पासपोर्ट वापस मांगा। तब आरोपी ने विश्वास दिलाया कि जल्द उदय अमेरिका में होगा और सारी पेमेंट मेक्सिको पहुंचने पर देना तय हुआ। अमेरिका की जगह ब्राजील भेजा 7 अप्रैल 2024 को बलदेव और सुखबीर ने उदय को पिपली से दिल्ली एयरपोर्ट ले जाकर ब्राजील की फ्लाइट कराई। उदय एक सप्ताह तक ब्राजील में रहा। यहां पहुंचते ही आरोपी उस पर पैसे का दबाव बनाने लगे। तब उसने 16.80 लाख और 2 लाख रुपए आरोपियों को दिए। पैसे लेकर नंबर ब्लॉक कर दिए आरोपियों ने मेक्सिको का वादा करके ब्राजील में ही उदय को छोड़ दिया। कई महीनों तक उदय मेक्सिको में रहा, लेकिन एजेंट ने कोई खर्चा नहीं दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और उसके व उदय के नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया। तुरंत राशि देने का बनाया दबाव उसके बाद उसने अपने गांव के ही रजत से संपर्क किया। रजत ने 24 लाख रुपए में अमेरिका भेजने की डील तय हुई। रजत ने अपने साथी एजेंट कमल जिला करनाल और जयकिशन निवासी इस्माइलाबाद से उसे मिलवाया। आरोपियों ने तुरंत उससे पैसे देने का दबाव बनाया। 18 लाख रुपए ट्रांसफर किए उसने 18 लाख रुपए आरोपियों के बताए बैंक खातों में ट्रांसफर किए और 6 लाख रुपए नकद दिए। रजत ने भी उसके साथ धोखा किया। रजत ने उदय को अमेरिका के बजाय 'तापा चूल्हा' (ग्वाटेमाला) भेज दिया। मई 2024 में इक्वाडोर से ग्वाटेमाला का सफर कराया। उदय के साथ नहीं कोई संपर्क करीब 43 लाख रुपए देने के बाद भी उनको उदय का कोई पता नहीं है। करीब डेढ़ साल से उदय के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ है। उसके घर लौटने या अमेरिका पहुंचने की कोई खबर नहीं है। उनको किसी अनहोनी का डर भी सता रहा है। पुलिस ने शिकायत पर एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दैनिक भास्कर 17 Dec 2025 8:12 am

ट्रंप का 'No Entry' आदेश, 5 नए देशों पर अमेरिका का ट्रैवल बैन; फिलिस्तीन पर भी लिया बड़ा फैसला

व्हाइट ने अमेरिका में 'NO Entry' वाले देशों की लिस्ट में 5 नाम और एड कर दिए हैं. व्हाइट हाउस के मुताबिक यह कदम अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और आतंकवाद से जुड़े खतरों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

ज़ी न्यूज़ 17 Dec 2025 7:36 am

9/11 जैसा टेरर अटैक! न्यू ईयर ईव पर अमेरिका में सीरियल ब्लास्ट की साजिश नाकाम होने की इनसाइड स्टोरी

FBI News:मास्टर माइंड ऑड्री कैरोल से कई IED और इसमें इस्तेमाल चीजें बरामद की गई हैं. हमले की प्लानिंग में पहले सिर्फ दो लोग शामिल थे. मगर बाद में हमास जैसी सोच रखने वाले दो और लोगों को भर्ती किया गया. पहले कागज पर पूरा प्लान तैयार किया गया, लेकिन ट्रायल से पहले ही पूरी साजिश बेनकाब हो गई.

ज़ी न्यूज़ 17 Dec 2025 1:31 am

फ्लाइट में बेहोश हुई अमेरिकी महिला, कर्नाटक की पूर्व विधायक अंजलि निंबालकर ने बचाई जान; CM सिद्धारमैया ने भी की तारीफ

Siddaramaiah: कर्नाटक की पूर्व विधायक डॉ. अंजली निंबालकर ने गोवा-नई दिल्ली फ्लाइट में एक अमेरिकी महिला की जान बचाई. महिला को अचानक बेहोशी और नब्ज बंद होने की स्थिति में देखकर, डॉ. निंबालकर ने बिना एक पल खोए CPR शुरू किया और महिला को नई जिंदगी दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी इस साहसिक कार्य की तारीफ की है.

ज़ी न्यूज़ 16 Dec 2025 1:04 pm

कैथल में अमेरिका भेजने के बहाने 5.30 लाख हड़पे:2022 में युवक को भेजा आस्ट्रिया; स्पेन पुलिस ने जेल में डाला

कैथल जिले के युवक को विदेश भेजने के नाम पर एक आरोपी ने पांच लाख 30 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने युवक को अमेरिका भेजने का झांसा दिया था। राशि लेकर उसे स्पेन भेज दिया, जो अभी तक वहीं फंसा हुआ है। इस संबंध में युवक के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 15 लाख में अमेरिका भेजने की बात बोली गांव रसीना के रामपाल ने पूंडरी थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा सुक्रम पाल काफी दिन से विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उन्होंने बेहरामपुर बैट जिला रोपड़ पंजाब के संदीप से उसके ऑफिस चंडीगढ़ में बातचीत की। संदीप ने कहा कि वह सुक्रमपाल को 15 लाख रुपए में विदेश अमेरिका भेज देगा, उन्होंने संदीप को रुपए दे दिए। अक्टूबर 2022 में संदीप ने उसके बेटे को आस्ट्रिया भेज दिया। वहां से आगे भेजने के लिए संदीप ने 22 लाख रुपए और खर्च बताया। आरोपी के कहे अनुसार उन्होंने 10 लाख रुपए और उसके खाते में डलवा दिए। उसके बाद आरोपी ने उसके लड़के को आस्ट्रिया से स्पेन बुला लिया। वहां उसके बेटे के पासपोर्ट पर किसी और लड़के को नीदरलैंड में भेज दिया। दो महीने पुलिस ने जेल में रखा जानकारी मिलने पर वहां की पुलिस ने सुक्रम पाल को अरेस्ट करके दो महीने जेल में रखा। जुलाई 2023 को उन्होंने संदीप को बोला के मेरे बेटे को जेल से निकलवाओ और उसका ओरिजिनल पासपोर्ट वापस मंगवाओ। आरोपी ने कहा कि इसके लिए 3 लाख 25 हजार रुपए खर्च आएगा। उन्होंने रुपए दे दिए, लेकिन आरोपी ने उसके बेटे को जेल से नहीं निकलवाया है। अब फोन करने पर आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देता है। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपी संदीप ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पूंडरी थाना के जांच अधिकारी महिपाल ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास व्यक्ति की शिकायत आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 12:34 pm

Share Market: अमेरिका से आने वाली खबर से डरा शेयर बाजार, जापान, कोरिया में मचा कोहराम, निफ्टी-सेंसेक्स दोनों लाल

Why Indian Share Market Crahs: मंगलवार को बाजार में जारी गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया .सोमवार के बाद आज भी बाजार बुरी तरह क्रैश हो गया. बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स और निफ्टी दोनों धड़ाम से गिर गए. बाजार खुलने के साथ ही 400 अंक से ज्यादा लुढ़क गया.

ज़ी न्यूज़ 16 Dec 2025 10:42 am

आजाद हुआ ईरानी बॉडीबिल्डर! 5 महीने बाद अमेरिकी कोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश; जानिए पूरा मामला

Hamid Ziaei released: अमेरिकी संघीय न्यायालय ने ईरानी प्रवासी और बॉडीबिल्डर हमीद जियाई को पांच महीने से हिरासत में रखने के बाद रिहा करने का आदेश दिया है.

ज़ी न्यूज़ 16 Dec 2025 9:29 am

ट्रंप का दावा, 10 माह में 52 गुना बढ़ा अमेरिकी स्टॉक मार्केट

Donald Trump news in hindi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि हमारे पास एक स्टॉक मार्केट है जो मेरे 10 महीनों में 52 गुना बढ़कर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास इतिहास का सबसे ऊंचा स्टॉक मार्केट था, जिसमें एक ...

वेब दुनिया 16 Dec 2025 8:07 am

रूस-यूक्रेन जापोरिज़्झिया परमाणु संयंत्र पर समझौते के करीब: अमेरिका

रूस और यूक्रेन ज़ापोरिज़्झिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के भविष्य को लेकर किसी समझौते के करीब पहुंचते दिख रहे हैं

देशबन्धु 16 Dec 2025 7:42 am

सरपंच चुनाव का सबसे बड़ा ड्रामा! बहू को जिताने के लिए अमेरिका से 'फ्लाइट' लेकर आया ससुर, सिर्फ 1 वोट से पलट गया पूरा चुनाव

Sarpanch election or one vote: तेलंगाना के निर्मल जिले में, सरपंच पद की उम्मीदवार मुत्याला श्रीवेधा ने अपने ससुर के अमेरिका से आकर डाले गए वोट की बदौलत, सिर्फ एक वोट के अंतर से जीत हासिल कर ली है.

ज़ी न्यूज़ 15 Dec 2025 2:33 pm

'हम NATO की सदस्यता छोड़ने को राजी', यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच बड़ा ट्विस्ट,अमेरिका के सामने झुके जेलेंस्की? यूरोप में मची पुतिन को लेकर खलबली

बर्लिन में यूक्रेन प्रेसिडेंट ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी दूतों से कहा कि NATO सदस्यता छोड़ने को तैयार अगर मजबूत सुरक्षा गारंटी मिले. अमेरिका लगातार दबाव डाल रहा है शांति डील पर, जिसके बाद अब यूरोप को डर समा गया है कि रूस यूक्रेन को हराने के बाद रुकेंगा नहीं, इसलिए हर संभव मदद का ऐलान कर दिया है.

ज़ी न्यूज़ 15 Dec 2025 1:20 pm

'बलूचिस्तान पर भी बनाई जाए फिल्म'...PAK को बेनकाब करने की मांग....अमेरिका से बॉलीवुड तक पहुंची बड़ी अपील

बलूच अमेरिकन कांग्रेस के अध्यक्ष तारा चंद ने बॉलीवुड और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी अपील की है. वो चाहते हैं कि बलूचिस्तान पर एक फिल्म बनाई जाए, जिसमें पाकिस्तान को बेनकाम किया जाए और उसकी हकीकत दुनिया को सामने रखी जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान बलोचों पर अत्याचार कर रहा है.

ज़ी न्यूज़ 14 Dec 2025 2:09 pm

अमेरिका : ब्राउन यूनिवर्सिटी में चलीं गोलियां, दो लोगों की मौत, कई अन्य घायल

अमेरिका के रोड आइलैंड राज्य में प्रोविडेंस के ब्राउन विश्वविद्यालय में शनिवार को अपराह्न में गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए

देशबन्धु 14 Dec 2025 11:11 am

अमेरिका में फिर खूनखराबा: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज ब्राउन यूनिवर्सिटी कैंपस, 2 की मौत, 8 घायल

Brown University Shootings: अमेरिका में एक बार फिर सामूहिक गोलीबारी की वारदात सामने आई है, इसकी वजह से दहशत का माहौल है. इस गोलीबारी में 2 लोगों की जान चली गई है. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.

ज़ी न्यूज़ 14 Dec 2025 6:36 am

नेटफ्लिक्स, प्राइम, हॉटस्टॉर के फर्जी एप:नोएडा से अमेरिका, जर्मनी के 37 हजार NRI को ठगा, जानिए कैसे कमाते थे रुपए

OTT ऐप भी फर्जी बनाए जा रहे हैं। चौकिए मत…नोएडा के जालसाजों ने 1 साल में 37 हजार NRI को ठगा है। ये लोग अमेरिका और जर्मनी में रहते हैं। जालसाज इन्हें 13 OTT ऐप का सब्सक्रिब्शन देने का दावा करते थे। इस जालसाजी को करने के लिए नोएडा में बैठा शख्स ओरिजिनल OTT का सब्सक्रिब्शन लेता था। फिर इसका कंटेंट साफ्टवेयर की मदद से कॉपी करता था। इसको अपने लिंक पर अपलोड करके विदेशों में रहने वाले कस्टमर को भेजा जाता था। विदेश में जिस रेट पर उन्हें ओरिजिनल OTT मिलती थी, उससे 50% कम कीमतों पर जालसाज कंटेंट प्रोवाइड करते थे। जालसाज इस तरह से 2 तरह की ठगी को अंजाम दे रहे थे- पहला- नेटफ्लिक्स, प्राइम, हॉटस्टार जैसे OTT के ओरिजिनल कंटेंट कॉपी करके कंपनी को चपत लगा रहे थे। दूसरा- 12 या 24 महीने का सब्सक्रिब्शन देकर 3-4 महीने में उसका लॉगइन कैंसिल कर देते थे। फिर कस्टमर कॉन्टैक्ट भी नहीं कर पाता था। नोएडा पुलिस ने सेक्टर–2 के C ब्लॉक की बिल्डिंग नंबर 125 से 6 लोगों को अरेस्ट किया है। इस पूरे ऑपरेशन को 24 साल की ग्रेजुएट लड़की तनिष्का चला रही थी। ये जालसाजी कैसे की गई? देखने वाले क्या असली-नकली में फर्क नहीं समझ पा रहे थे? ये जानने के लिए दैनिक भास्कर ऐप ने जांच से जुड़े अधिकारियों से बात की। पढ़िए रिपोर्ट… डार्क वेब से कस्टमर डेटा लिया, कॉल करके देते थे ऑफर इस जालसाजी के सेंटर पॉइंट में अमेरिका और जर्मनी में रहने वाले भारतीय थे, क्योंकि उन्हें विदेश में रहते हुए नेटफ्लिक्स, प्राइम समेत OTT का डालर में भुगतान करना पड़ता था, जोकि काफी महंगा पड़ता था। नोएडा की तनिष्का ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ऐसे NRI का डेटा डार्क वेब पर मिला था। उसकी एक कीमत होती है, जो हमने भुगतान की थी। फिर हम इन्हें कॉल करते थे। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर (VIRTUALPBX SOFTPHONE- JACK) का इस्तेमाल किया गया था। इससे हमारी लोकेशन ट्रेस नहीं होती थी। हम उन्हें ऑफर देते थे कि आपको IPTV देंगे, यानी एक ही ऐप पर 13 OTT का कंटेंट देते थे। इसको ऐसे समझे कि आपको प्राइम, हॉटस्टार, जी-5 किसी भी ऐप का कंटेंट देखना है, तो आपको सिर्फ हमारे दिए हुए ऐप पर आना होगा। अंदर पहले वेबपेज पर आपको सारे OTT प्लेटफार्म के पेज दिखेंगे। जिस पर क्लिक करेंगे, उसके अंदर मूवी, वेब सीरीज और किड्स सेक्शन का कंटेंट देख सकते थे। ये कापी कंटेंट होता था, मगर साफ्टवेयर से हुई रिकॉर्डिंग की वजह से कस्टमर को देखते वक्त HD प्रिंट ही मिलता था। सिर्फ 4K व्यू नहीं दिया जाता था। 500 डॉलर का कंटेंट 200 डॉलर में दिखा रहे थे तनिष्का ने बताया- हम उन्हें ऑफर देते थे कि 13 OTT को देखने के लिए आपको सिर्फ 200 डॉलर देने होंगे। जबकि ओरिजिनल को देखने के लिए उन्हें 500 डॉलर तक खर्च करने होते थे, इसलिए लोग तेजी से हमारे साथ जुड़ते चले गए। इसके बाद कस्टमर को QR कोड भेजकर पेमेंट ले लेते थे। पुलिस को ये QR कोड @WEBBIZSERVICES03, @RADIANT-DIGITAL, PAYPAL और TECHTREK84 के नाम से मिले हैं। अभी ये क्लियर नहीं हो सका है कि इन लोगों ने अमेरिका और जर्मनी के लोगों से कुल कितने रुपए के ट्रांजैक्शन किए हैं। क्योंकि, विदेश से आने वाला रुपया बहुत तेजी से कई खातों में ट्रांसफर किया गया है। ऐप को बीच में रोककर वसूलते थे ज्यादा रुपए इस पूरे ऑपरेशन को चलाने के लिए नोएडा में वेब मेटिक सर्विस प्राइवेट लि. के नाम से कंपनी खोली गई। DCP यमुना प्रसाद कहते हैं- लाइव स्ट्रीमिंग का पूरा सेटअप एक वेब पोर्टल HTTPS://BILL.IRISTV.CC पर बनाया गया था। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद कुछ दिनों तक ये लोग इसी पोर्टल के जरिए कस्टमर को LIVE स्ट्रीमिंग देते थे। कस्टमर से ज्यादा रुपया वसूलने के लिए जिन लोगों ने सालभर का पैकेज लिया होता था। उनका कनेक्शन पर 3-4 महीने में ही MAC एड्रेस को ब्लाक करके प्रसारण रोक देते थे। जब कस्टमर शिकायत करता कि बीच में कैसे बंद हो गया? तब ये लोग 2 तरह के बहाने बता देते। पहला- आपने प्रीमियम चैनल सब्सक्राइब किया है। दूसरा- आपका बैलेंस समाप्त हो गया। इसे दोबारा रिचार्ज करना होगा। दोबारा पैसा आने पर कनेक्शन को दोबारा एक्टिव कर देते थे। तनिष्का के मुताबिक, 1 साल से काम करते हुए किसी कस्टमर ने कभी शिकायत नहीं की। वो लोग सस्ते में कंटेंट देखकर ही खुश रहते थे। 24 साल की तनिष्का, कंपनी की डायरेक्टर इस पूरे ऑपरेशन को चलाने की मास्टर माइंड तनिष्का है। वो सिर्फ 24 साल की है। ग्रेजुएशन करने के बाद उसने कंपनी बनाई और खुद ही डायरेक्टर बन गई। तनिष्का ने बताया कि हमने अपनी कंपनी के नाम से वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप बनाया था। इन ग्रुपों से एनआरआई को जोड़कर उन्हें ग्राहक बनाया जाता था। इसके बाद ओटीटी कंटेंट को उनके वॉट्सऐप या टेलीग्राम पर भेजा जाता था। इन्हीं ग्रुप में सब्सक्रिप्शन की भी जानकारी दी जाती थी। इसके बाद ठगी की जाती थी। लिंक जनरेट कर ग्राहकों को भेजते थे, फिर उन्हें सॉफ्टवेयर के जरिए OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दिलाते थे। तनिष्का ने कहा- हमने जानबूझकर भारतीय लोगों से यहां संपर्क नहीं किया। क्योंकि, यहां पकड़े जाने की गुंजाइश ज्यादा थी। विदेश में रहने वालों से धोखाधड़ी होने पर भी वो लोग शिकायत नहीं कर सकते थे। इंग्लिश बोलने वाली लड़कियां करती थीं कस्टमर से बात तनिष्का ने बताया- मेरे अलावा अनिल बघेल इस कंपनी में डायरेक्टर हैं। हमने करीब 25 लड़कियों को हायर किया था। सिर्फ उन्हीं को जॉब पर रखा जाता था, जोकि इंग्लिश अच्छी बोल लेती थीं। जब पुलिस ने पूछा कि आप लोग यहां कॉल सेंटर चला रहे थे, क्या आपके पास DOT और TRAI रेगुलेटरी का लाइसेंस है, तनिष्का ने कहा- हमें पता था कि हम अवैध तरीके से स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, इसलिए भारतीय या विदेशी किसी संस्था से लाइसेंस नहीं लिया था। 13 से ज्यादा OTT का देते थे सब्सक्रिप्शननेटफ्लिक्स, जिओ-हॉट स्टार, प्राइम, जी-5, वूट सलेक्ट, सोनी लिव, एलटी बालाजी, एमएक्स प्लेयर, एचबीओ, हूलू।DCP यमुना प्रसाद कहते हैं- लोगों को ओरिजिनल कंटेंट को ही देखना चाहिए। पाइरेटेड कंटेंट को प्रमोट नहीं करना चाहिए। इस तरह के ऐप के जरिए आपके मोबाइल का डेटा भी चोरी हो सकता है। हम अभी जांच कर रहे हैं कि कितने लोगों का डेटा चोरी हुआ है। कुल कितने की ठगी हुई है, इसके लिए बैंक अकाउंट की डिटेल देखी जा रही है। जिन्हें पकड़ा गया है, उन्हें जेल भेजा गया है। ....................... ये भी पढ़ें - जेल में मुस्कान बेटी को टूटे खिलौने से बहला रही, बैरक में पलंग, पतला गद्दा और कंबल; जानिए डिलीवरी के बाद क्या बदला नीले ड्रम में पति सौरभ को काटकर सीमेंट से जमा देने वाली मुस्कान 10 महीने से जेल में है। 24 नवंबर को उसने बेटी राधा को जन्म दिया। पहले वो कॉमन बैरक में थी, जिसमें 30 महिला बंदी थीं। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद मुस्कान को क्वारैंटाइन बैरक में रखा गया है। जेल में पहले वह सिलाई-बुनाई के काम करती थी, मगर अब वह सिर्फ बेटी की देखभाल करती है। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 14 Dec 2025 5:37 am

DNA: भारत के नाम पर अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ 20 राज्यों ने बनाया गठबंधन

DNA: पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के खिलाफ मोर्चा खुला हुआ है, तो अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के विरुद्ध. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने भारत के विरुद्ध जो 'शुल्क-युद्ध' शुरू किया था, उसपर वो घिर गए हैं. ट्रंप की मनमानी के खिलाफ कई राज्य एक साथ खड़े हो गए हैं.

ज़ी न्यूज़ 13 Dec 2025 11:34 pm

इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपनी पसंद का वीडियो देख सकेंगे:एप में नया AI टूल 'योर एल्गोरिदम' लॉन्च, अमेरिका में अवेलेबल; भारत में जल्द आएगा

टेक कंपनी मेटा ने इंस्टाग्राम में रील्स फीड को और पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए नया योर एल्गोरिदम (Your Algorithm) फीचर लॉन्च किया है। ये फिलहाल अमेरका में लॉन्च किया गया है, जल्द ही अन्य देशों में रोलआउट किया जाएगा। नया फीचर यूजर्स को अपनी रील्स फीड पर पूरा कंट्रोल देता है। AI की मदद से यूजर्स देख सकेंगे कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम उनके लिए कौन-कौन से टॉपिक्स चुन रहा है। ये आपके इंटरेस्ट के अनुसार वीडियो दिखाएगा, साथ ही आप खुद ही टॉपिक्स एड या रिमूव कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इससे रेकमेंडेशंस और भी पर्सनल हो जाएंगी, खासकर जब आपकी पसंद बदलती रहती है। पहले इंस्टाग्राम पर नोट इंटरस्टेड (Not Interested) या स्नूज (Snooze) जैसे ऑप्शंस थे, लेकिन वो लिमिटेड थे। AI एक्टिविटी एनालाइज कर आपके इंटरेस्ट की लिस्ट बनाएगा इंस्टाग्राम का AI एल्गोरिदम आपकी हाल की एक्टिविटी जैसे- वॉच टाइम, लाइक्स, शेयर्स को एनालाइज करके टॉप इंटरेस्ट्स की लिस्ट बनाता है। उदाहरण के लिए, ये कह सकता है कि आप क्रिएटिविटी, स्पोर्ट्स, फिटनेस और स्केटबोर्डिंग में इंटरेस्टेड हैं। ये लिस्ट AI से जेनरेटेड समरी के साथ आती है, जो आपकी पसंद को आसान शब्दों में बताती है। अपनी पसंद के टॉपिक सिलेक्ट कर सकेंगे योर एल्गोरिदम फीचर के 4 बड़े फायदे भारत में इंस्टाग्राम के 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जो रील्स पर घंटों समय बिताते हैं। ये फीचर यहां क्रिएटर्स और छोटे बिजनेस को खास फायदा देगा। आगे एक्सप्लोर फीचर आएगा इंस्टाग्राम का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले महीनों में योर एल्गोरिदम रील्स से आगे बढ़कर एक्सप्लोर टैब और एप के अन्य सेक्शंस में भी अवेलेबल होगा। Threads एप पर भी कुछ ऐसा प्लान है। कंपनी का टारगेट है कि आने वाले समय में यूजर्स को यह पूरा अधिकार मिले कि वो अपने पसंद के हिसाब से कंटेंट देख सके, न कि वो कंटेंट जो इंस्टाग्राम उन्हें दिखाता है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 4:20 pm

अमेरिका ने फिर दिया झटका, 'पैक्स सिलिका' से भारत बाहर, मोदी और ट्रंप के रिश्ते को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों को लेकर एक बार फिर से कटाक्ष किया है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से फोन पर बात होने की जानकारी दी थी।

देशबन्धु 13 Dec 2025 2:15 pm

भारत के समुद्री उत्पादों का निर्यात अप्रैल से अक्टूबर में 14 प्रतिशत बढ़ा, अमेरिका में झींगे के निर्यात को मिली मजबूती

भारत का समुद्री उत्पादों का निर्यात अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक 13.93 प्रतिशत बढ़कर 4,793.08 मिलियन डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी समय 4,207.08 मिलियन डॉलर था

देशबन्धु 13 Dec 2025 8:41 am

500 मीटर बढ़ेगा अमौसी एयरपोर्ट का रनवे:जल्द मिलेंगी यूरोप-अमेरिका की उड़ानें, फरवरी से शुरू होगा रनवे विस्तार, बड़े जंबो जेट भी उतर सकेंगे

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। फरवरी से रनवे की लंबाई बढ़ाने का काम शुरू करने की तैयारी है। एयरपोर्ट का रनवे 2700 मीटर से बढ़ाकर 3200 मीटर किया जाएगा। करीब एक दशक से लंबित यह प्रोजेक्ट अब निजी प्रबंधन के बाद तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। नया टर्मिनल बनते ही बढ़ी जरूरत, टैक्सीवे से संचालन हुआ आसान टी-3 टर्मिनल के बन जाने के बाद एयरपोर्ट का ट्रैफिक काफी बढ़ चुका है। हाल ही में समानांतर टैक्सीवे, रनवे मरम्मत और एडवांस लाइटिंग सिस्टम का काम पूरा हुआ है। टैक्सीवे तैयार होने से अब विमानों को रनवे पर आने-जाने में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता। इसके बाद अब रनवे विस्तार को हरी झंडी मिलने का इंतजार है। एक दशक पुरानी फाइल पर अब तेजी रनवे विस्तार की योजना लगभग दस साल पुरानी है, लेकिन दस्तावेजों में अटकी रही। अब एयरपोर्ट के निजी हाथों में जाने के बाद इसे प्राथमिकता दी गई है। सूत्रों के मुताबिक फरवरी में इसका काम शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने इस पर आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार किया है। पहले 3500 मीटर तक बढ़ाने की थी योजना शुरुआती प्रस्ताव के मुताबिक रनवे को 3500 मीटर तक बढ़ाने की तैयारी थी, लेकिन जगह की कमी के कारण इसकी लंबाई केवल 500 मीटर बढ़ाई जाएगी। इससे रनवे कुल 3200 मीटर का हो जाएगा, जो बड़े विमान संचालन के लिए पर्याप्त माना जाता है। सीधे यूरोप और अमेरिका की उड़ानों का रास्ता खुलेगा फिलहाल लखनऊ से यूरोप या अमेरिका जाने वाले यात्रियों को दिल्ली या मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ती है। कई विदेशी एयरलाइंस बड़े विमानों का इस्तेमाल करती हैं, जिन्हें ज्यादा लंबे रनवे की जरूरत होती है। 3200 मीटर लंबा रनवे तैयार होने पर लखनऊ से सीधे यूरोप और अमेरिका की उड़ानें संचालित करना संभव होगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा। उतरेगा 320 सीटर जंबो जेट रनवे विस्तार के बाद अमौसी एयरपोर्ट पर 320 सीटों वाले जंबो जेट भी लैंड कर सकेंगे। अभी अधिकतम 180 सीटों वाले विमानों का ही इस्तेमाल किया जाता है। बड़े जहाज आने से न सिर्फ यात्रियों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि एयरपोर्ट को भी यात्री संख्या और आय दोनों में लाभ मिलेगा।

दैनिक भास्कर 12 Dec 2025 5:49 am

अमेरिकी अधिकारियों के दिल्ली दौरे से आया व्यापार समझौता वार्ता में निर्णायक मोड़

अमेरिका को भारत के शिपमेंट मुख्य रूप से खुशबूदार बासमती किस्म के होते हैं, जो खास उपभोक्ता वर्ग और ऐसे बाजार की जरूरतों को पूरा करते हैं।

देशबन्धु 12 Dec 2025 2:20 am

अमेरिकी टूरिस्ट के उदयपुर की झील में शौच का दावा झूठा, वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला ऑस्ट्रेलिया की Ellie-Jean Coffey हैं. यह वीडियो उदयपुर का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक के Kimberley क्षेत्र का है.

बूमलाइव 4 Dec 2025 3:13 pm

चीन का पहला रीयूजेबल रॉकेट लॉन्च फेल:ऑर्बिट तक पहुंचा, लेकिन बूस्टर पृथ्वी पर लौटते समय फटा; केवल अमेरिका के पास ये टेक्नोलॉजी

चीन की लीडिंग प्राइवेट स्पेस कंपनी लैंडस्पेस ने 3 दिसंबर को अपना पहला रीयूजेबल रॉकेट ZQ-3 Y1 लॉन्च किया। रॉकेट ने सफलतापूर्वक ऑर्बिट हासिल की, लेकिन फर्स्ट स्टेज बूस्टर की लैंडिंग के दौरान खराबी आ गई। यह रिकवरी साइट के ऊपर फट गया। यह चीन का पहला ऐसा प्रयास था जहां रीयूजेबल रॉकेट को ऑर्बिट में भेजा गया। अमेरिका अब भी इकलौता देश है, जिसका ऑर्बिटल क्लास बूस्टर धरती पर सफलतापूर्वक लौटा है। इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए सबसे पहले ऐसा किया था। इसके अलावा, जेफ बोजेस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ऐसा कर चुकी है। पिछले महीने न्यू ग्लेन रॉकेट अपने दूसरे मिशन में बूस्टर को रिकवर करने और रीयूज करने में कामयाब रहा था। मिशन की 3 तस्वीरें... मिशन का मकसद: रीयूजेबल टेक्नोलॉजी को टेस्ट करना इस मिशन का मकसद रॉकेट को लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) तक ले जाना और फर्स्ट स्टेज को वापस पृथ्वी पर लैंड करना था। हालांकि, आग लगने के कारण वो इसमें कामयब नहीं हो सका। टेस्ट कैसे रहा: लॉन्च स्मूथ हुआ लेकिन रिटर्न के दौरान फटा मिथेन-पवार्ड इंजन से चलता है रॉकेट छोटी-मोटी टेक्निकल प्रॉब्लम ने रॉकेट फेल हुआ एक्सपर्ट्स का कहना है कि छोटी-मोटी टेक्निकल प्रॉब्लम ने रॉकेट को फेल कर दिया। इस प्रॉब्लम को ठीक करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, ये पहला टेस्ट था, डेटा से हम अगली फ्लाइट्स को और मजबूत बनाएंगे। यह टेस्ट चीन की कॉमर्शियल स्पेस सेक्टर का हिस्टोरिक मोमेंट था, क्योंकि यह पहली बार किसी चाइनीज प्राइवेट फर्म ने ऑर्बिटल टेस्ट के साथ फर्स्ट स्टेज रिकवरी ट्रायल किया। अभी तक चीन के पास सिंगल-यूज रॉकेट्स हैं, लेकिन रीयूजेबल से कॉस्ट 30-50% कम हो सकती है। 2015 में झांग चांगवू ने बनाई थी लैंडस्पेस लैंडस्पेस बीजिंग बेस्ड प्राइवेट स्पेस फर्म है, जिसकी स्थापना 2015 में हुई था। इसके फाउंडर और CEO झांग चांगवू का फोकस रीयूजेबल रॉकेट टेक्नोलॉजी पर है। 2023 में लैंडस्पेस ने ZQ-2 के साथ दुनिया का पहला मिथेन-LOX रॉकेट ऑर्बिटल लॉन्च किया था। फ्यूचर प्लान्स: स्पेस स्टेशन सप्लाई से मून मिशन्स तक लैंडस्पेस 2026 से चीन के तियांगोंग स्पेस स्टेशन के लिए स्पेसक्राफ्ट लॉन्च मिशन्स करेगी। कंपनी रीयूजेबल टेक्नोलॉजी को वेरिफाई और अप्लाई करने पर काम जारी रखेगी। रीयूजेबल टेक से चीन सैटेलाइट कांस्टेलेशन, मून मिशन्स और स्पेस टूरिज्म पर फोकस करेगा।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:59 pm

भारत-अमेरिका विवाद में क्वाड का भविष्य दांव पर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा समूह क्वाड की सुरक्षा वार्ता हेतु नई दिल्ली में इस साल के अन्त तक प्रस्तावित क्वाड शिखर सम्मेलन-2025 अब भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव, जिसमें व्यापार और राजनीतिक दोनों मुद्दे शामिल हैं

देशबन्धु 10 Nov 2025 6:48 am

अमेरिका को दुनिया को परमाणु संकट की ओर धकेलने की इजाज़त नहीं दी जा सकती

29 अक्टूबर को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि 'अन्य देशों के परीक्षण कार्यक्रमों के कारण, मैंने युद्ध विभाग (पेंटागन) को समान आधार पर हमारे परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है

देशबन्धु 6 Nov 2025 3:05 am

अमेरिका में खुली 'बाहुबली द एपिक' की बुकिंग, सभी प्रीमियम लार्ज फॉर्मेट्स में होगी रिलीज

एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रैंचाइज़ी पहली और सबसे बड़ी अखिल भारतीय फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया और इतिहास रचा। दुनिया भर के दर्शकों द्वारा पसंद की गई इस महाकाव्य गाथा ने न केवल दिलों पर कब्ज़ा किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड भी ...

वेब दुनिया 16 Oct 2025 4:34 pm

अमेरिका द्वारा बाहर की गई प्रतिभाओं को आकर्षित करने में लगा है चीन

भारत में उच्च विज्ञान संस्थानों की एक श्रृंखला मौजूद है। भारत के पास वर्तमान में उच्च विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए अनुसंधान परियोजनाओं को वित्तपोषित करने हेतु पर्याप्त धन है

देशबन्धु 2 Oct 2025 3:17 am

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लुभाने के लिए ब्रिटिश शाही तामझाम

ब्रिटेन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत और उन्हें लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है

देशबन्धु 19 Sep 2025 3:12 am

अमेरिका की तरफ झुकाव से भारत को नुकसान

यह कहना-सुनना असामान्य नहीं है विदेश नीति नैतिक सिद्धांतों के बारे में नहीं बल्कि राष्ट्रीय हितों के बारे में होती है

देशबन्धु 13 Sep 2025 3:11 am

सतही बयानबाज़ी, गहराई में साझेदारी: भारत-अमेरिका रिश्तों का नया संतुलन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की कुछ नीतिगत पसंदों पर असहमति जताते हुए हाल में भारत को लेकर तीखे बयान दिए—यहां तक कि कहा कि 'अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथ खो दिया है

देशबन्धु 9 Sep 2025 3:49 am

एससीओ सम्मेलन:चीन ने अमेरिका को दिखाई ताकत

चीन ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 25वें शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित 20 से अधिक विश्व नेताओं को आमंत्रित कर बंदरगाह शहर तियानजिन में शानदार प्रदर्शन किया

देशबन्धु 6 Sep 2025 12:44 am

'भारत-अमेरिका कृषि व्यापार : अवसर, जोखिम और संतुलन की चुनौती

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध लगातार व्यापक होने की संभावनाओं के बीच कृषि क्षेत्र इस साझेदारी का सबसे संवेदनशील और विवादास्पद हिस्सा बना हुआ है

देशबन्धु 28 Aug 2025 3:34 am

ट्रम्प का अमेरिका भरोसेमंद नहीं, शी जिनपिंग का चीन हो सकता है और भी बुरा

अमेरिका के साथ भारत के मौजूदा व्यापार शुल्क विवाद के बावजूद, भारत को चीन से आयात को और बढ़ाने में सावधानी बरतनी चाहिए

देशबन्धु 27 Aug 2025 12:27 am

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद शाहरुख को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।

वेब दुनिया 19 Jul 2025 1:38 pm

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

असम की रहने वाली अर्चिता फुकन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बीते दिनों अर्चिता ने एक अमेरिकी एडल्ड स्टार केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अर्चिका फुकन है कौन? ...

वेब दुनिया 10 Jul 2025 2:39 pm

तनिष्ठा चटर्जी को हुआ स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर, बेटी को भेजा अमेरिका, बोलीं- लाइफ में सबकुछ बिखर सा गया...

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। तनिष्ठा ने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया था और अब वो कैंसर की शिकार हो गई हैं। तनिष्ठा को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। एक्ट्रेस को कैंसर के बारे में चार महीने ...

वेब दुनिया 11 Jun 2025 2:37 pm

मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के ...

वेब दुनिया 25 May 2025 4:18 pm

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह

फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थिएटर लूमिएर में 78वें कान फिल्म समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे 78वें कान फिल्म समारोह के शुभारंभ की घोषणा कर रहे हैं। राबर्ट डिनिरो ...

वेब दुनिया 15 May 2025 11:36 am

4 साल की उम्र में श्रेया घोषाल ने ली संगीत की शिक्षा, अमेरिका में मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल दिवस'

बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल 12 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रेया का जन्म 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी सुरीली आवाज से बड़ी ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 10:31 am

9/11 हमले के बाद पुलिस ने तान दी थी सुनील शेट्टी पर बंदूक, एक्टर ने बताया अमेरिका में हुआ खौफनाक किस्सा

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी दमदार अदाकारी से दुनियाभर में पहचान बनाई है। लेकिन इतनी लोकप्रियता के बावजूद भी सुनील शे्टी को बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने 2001 में अमेरिका में हुए अपने एक ...

वेब दुनिया 1 Mar 2025 11:33 am

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर का ऐलान हो गया है। इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। ट्रेवर नोआ ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट किया। भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए ...

वेब दुनिया 3 Feb 2025 10:49 am

अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च ना‍गरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। वहीं अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से ...

वेब दुनिया 18 Dec 2024 1:21 pm

मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है। उन्होंने अमेरिका में आखिरी सांस ली। हेलेना के निधन की खबर मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। खबरों ...

वेब दुनिया 4 Nov 2024 11:15 am

बचपन से एक्टर बनना चाहते थे सैफ अली खान, अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद रखा इंडस्ट्री में कदम

Saif Ali Khan Birthday: बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान 54 वर्ष के हो गए हैं। 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में जन्में सैफ अली खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनकी मां शर्मिला टैगोर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रही जबकि पिता नवाब पटौदी ...

वेब दुनिया 16 Aug 2024 5:51 pm

अमेरिका में प्रभास की फिल्म 'कल्कि' का रिलीज से पहले जलवा, देखें मूवी मसाला

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, फिल्म अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना रही है. देखें 'मूवी मसाला'.

आज तक 14 Jun 2024 10:30 am

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वाली Arshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल कि खड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वालीArshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल किखड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

समाचार नामा 3 Jun 2024 11:00 pm

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

समाचार नामा 21 May 2024 4:41 pm

American Accent में इंटरव्यू में बोली Kiara Advani, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वी़डियो, लोगों ने उन्हें नकली Kim Kardashian कहा

कियारा आडवाणी शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल से इतर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनके खूबसूरत पिंक और ब्लैक गाउन के अलावा कुछ और भी था जिसने सबका ध्यान खींचा। रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर के रेड कार्पेट पर मीडिया को दिया गया उनका एक साक्षात्कार ऑनलाइन सामने आया है। इसमें कियारा को कान्स में पहली बार बोलने के बारे में दिखाया गया है, लेकिन उनका नया लहजा थोड़ा ध्यान भटकाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2024 | पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपने कान्स डेब्यू में सफेद पंजाबी सूट-सलवार में बिखेरा जलवा कियारा का ताज़ा लहजा? कियारा वीडियो में कहती हैं कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना 'बहुत ही विनम्र' है, खासकर जब वह एक अभिनेता के रूप में 10 साल पूरे कर रही हैं। वह कहती हैं, यह बहुत खास पल पर भी आता है। उनके विशेष रूप से 'बहुत' और 'पर' कहने के अमेरिकी तरीके ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या वह एक नया उच्चारण करने का प्रयास कर रही हैं। इसे भी पढ़ें: वोट डालने पहुंचे Deepika Padukone और Ranveer Singh, एक्ट्रेस का दिखा बेबी बंप, पर वह भीड़ से खुद को छुपाती दिखी | Viral Video ट्विटर क्या कहता है? एक व्यक्ति ने ट्विटर पर भविष्यवाणी की, “बॉलीवुड ट्विटर आपके उच्चारण के बारे में बात करने आ रहा है… भागो, कियारा भागो।” और निश्चित रूप से, ऐसा हुआ। मंच पर कई ट्वीट्स में कियारा के नए लहजे पर हैरानी जताई गई। एक प्रशंसक ने लिखा, मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन वह लहजा क्यों। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “इसकी तुलना में उनका अपना उच्चारण वास्तव में अच्छा है।” एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, भारतीय लहजा किसी भी तरह से बुरा या अपमानजनक नहीं है, फिर इन लोगों ने इसे क्यों नहीं चुना और पूरी चीज़ को बर्बाद कर दिया। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा “क्या कियारा आडवाणी सोचती हैं कि जब वह इस तरह की बातें करती हैं तो वह किम कार्दशियन हैं? कृपया उस ऐंठन वाले लहजे को रोकें। आप इसके लिए कूल या मजाकिया नहीं हैं। कियारा इससे पहले वेरायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की, मनोरंजन उद्योग की अन्य महिलाओं के एक पैनल में शामिल हुईं। कान्स और कियारा पर कान्स फिल्म महोत्सव मंगलवार रात क्वेंटिन डुपिएक्स के ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के विश्व प्रीमियर के साथ शुरू हुआ, जिसमें ली सेडौक्स, विंसेंट लिंडन, लुइस गैरेल और राफेल क्वेनार्ड ने अभिनय किया। कियारा राम चरण-स्टारर गेम चेंजर में दिखाई देने की तैयारी कर रही हैं, जो एस. शंकर द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है। तेलुगु फिल्म जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। वह ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर 2 में वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड में शामिल होने के लिए भी तैयार हैं, जिसमें आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर भी होंगे। इसके अलावा कियारा के पास डॉन 3 भी है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ अभिनय करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉक्सिक में यश के साथ आडवाणी भी नजर आएंगे। Kiara Advani's accent pic.twitter.com/A5WFyGzdkC — bebo (@bollypopgossip) May 19, 2024

प्रभासाक्षी 20 May 2024 4:44 pm

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

समाचार नामा 19 May 2024 10:00 pm

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा Goldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टर को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहाGoldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टरको लेकरअमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

मनोरंजन नामा 2 May 2024 3:00 pm

जिंदा है Sidhu Moose Wala की ह्त्या करने वाला Goldy Brar! मास्टरमाइंड को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

जिंदा हैSidhu Moose Wala की ह्त्या करने वालाGoldy Brar! मास्टरमाइंड को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

मनोरंजन नामा 2 May 2024 2:41 pm

अमेरिका में रची गई साजिश! सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले को लेकर अब अपडेट सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने शूटिंग में इस्तेमाल बाइक को कुछ दिन पहले रायगढ़ के एक शोरूम से खरीदी थी. मामले में और क्या-क्या खुलासे हुए हैं. देखें.

आज तक 15 Apr 2024 3:04 pm

क्या सच में अमेरिका में रहती है दिलजीत की पत्नी-बेटा? मॉडल ने खोली पोल

दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. दिलजीत ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ रिलेशंस को लेकर खुलासा किया, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया था. हालांकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में अटकलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनके एक दोस्त ने हाल ही में दावा किया कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.

न्यूज़18 12 Apr 2024 10:59 am

शादीशुदा हैं Diljit Dosanjh! करीबी दोस्त ने किया खुलासा, इंडो-अमेरिकन है उनकी पत्नी, आखिर क्यों छुपाई एक्टर ने शादी की खबरें?

अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ नेटफ्लिक्स और इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म 12 अप्रैल से बड़े पैमाने पर प्रसारित होगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक हालिया रिपोर्ट, जिसमें गुमनामी के तहत उनके करीबी दोस्तों के उद्धरण शामिल हैं, से पता चलता है कि दिलजीत दोसांझ वास्तव में शादीशुदा हैं। एक इंडो-अमेरिकन महिला के साथ उनकी शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है। प्रकाशन में अभिनेता की प्रोफ़ाइल में लिखा है, एक अत्यंत निजी व्यक्ति, उनके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है लेकिन दोस्तों का कहना है कि उसकी पत्नी एक अमेरिकी-भारतीय है और उनका एक बेटा है, और उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं। दिलजीत दोसांझ , जो अमर सिंह चमकीला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में लुधियाना में एक रिश्तेदार के साथ रहने के लिए भेज दिया था। दिलजीत ने रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए कहा “मैं ग्यारह साल का था जब मैंने अपना घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा। मैं अपना गाँव छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया। उन्होंने कहा 'उसे मेरे साथ शहर भेज दो' और मेरे माता-पिता ने कहा 'हां, उसे ले जाओ।' मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा भी नहीं। इसे भी पढ़ें: Thor फेम Chris Hemsworth के फैंस के लिए खुशखबरी! Furiosa-Mad Max में योद्धा के अवतार में दिखे जबरदस्त, जानें फिल्म कब होगी रिलीज उड़ता पंजाब के अभिनेता ने कहा कि हालांकि इस फैसले से उनके माता-पिता के साथ उनके रिश्ते में तनाव आ गया है, लेकिन वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। दिलजीत ने खुलासा किया “मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था, वहां कोई टीवी नहीं था। मेरे पास बहुत समय था. इसके अलावा, उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, यहां तक कि अगर मुझे घर पर फोन करना होता था या अपने माता-पिता का फोन रिसीव करना होता था, तो इसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते थे। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा। इसे भी पढ़ें: 'Ramayana' के लिए Ranbir Kapoor ले रहे हैं जमकर ट्रेनिंग, गांव में कभी साइकिलिंग तो कभी जॉगिंग करते दिखे एक्टर | VIDEO गायक ने कहा “मैं अपनी माँ का बहुत सम्मान करता हूँ। मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है। लेकिन मेरा उनसे नाता टूट गया।

प्रभासाक्षी 9 Apr 2024 4:35 pm

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च,ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

मनोरंजन नामा 21 Mar 2024 9:09 am