Who is Anmol Bishnoi:भारत के सबसे वांछित अपराधियों में से एक अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिया गया है और वह आज दिल्ली पहुंचेगा. बाबा सिद्दीक हत्या, सलमान खान फायरिंग और सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मुख्य आरोपी अनमोल पर 18 केस हैं. एनआईए के मोस्ट वांटेड लिस्ट में अनमोल पर 10 लाख का इनाम है.
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश दुनिया में मशहूर हो चुकी लेकसिटी एक और शाही शादी की गवाह बनने जा रही है। अब अमेरिकी कारोबारी के बेटे व अमेरिकी मूल की दुल्हन एलिजाबेथ यहां शादी करने जा रहे हैं। इसके चलते उदयपुर में 21 से 22 नवंबर तक वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे बेटे व ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष ट्रम्प जूनियर (डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर) पहली बार शुक्रवार को अपने पारिवारिक के साथ उदयपुर आएंगे। ट्रम्प जूनियर की इस यात्रा के चलते जिला-पुलिस प्रशासन के साथ-साथ देश की सभी खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई हैं। ट्रम्प जूनियर के आगमन से पहले ही अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी का दल भी उदयपुर पहुंच चुका है। पुख्ता सूत्रों के मुताबिक जूनियर ट्रम्प विशेष सुरक्षा घेरे के बीच पिछोला झील के बीच स्थित होटल लीला पैलेस में ठहरेंगे। वे शुक्रवार को विवाह समारोह में शामिल होंगे। यह शादी जग मंदिर पैलेस में होगी। शादी के अन्य समारोह सिटी पैलेस के माणक चौक में होंगे। इसमें शामिल होने के लिए देश-दुनिया के दिग्गज उद्यमी उदयपुर आएंगे। इन दो दिनों में उदयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में चार्टर विमान आएंगे। इसके चलते एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले हर यात्री पर नजर रखी जा रही है। दूसरा भारत दौरा, यूएस की एजेंसियां उदयपुर पहुंचीं डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का यह दूसरा भारत दौरा होगा। वे पहली बार फरवरी 2018 में आए थे। तब वे नई दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता गए थे। तब उनका यह दौरा अमेरिका में काफी विवादों में रहा था। उनकी इस यात्रा पर अमेरिका ने तकरीबन एक लाख डॉलर खर्च किए थे। तब यह आरोप लगे थे ट्रंप जूनियर की सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस एजेंटों, उनके ओवर टाइम, तमाम तटवर्ती इलाकों की सुरक्षा और अन्य चीजों पर अमेरिकी कर दाताओं का धन खर्च किया गया। ट्रंप के परिवार के भारत में कई बिजनेस प्रोजेक्ट भी चल रह हैं। पहली यात्रा भी उन्होंने ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बनाए जा रहे गगनचुंबी लक्जरी कांडोस (अपार्टमेंट सरीखा) के प्रचार के लिए ही की थी। इस परियोजना का पूरा मालिकाना हक राष्ट्रपति ट्रंप के पास है। राज्यपाल माथुर की पौत्री की 22 को रणकपुर में शादी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई मुख्यमंत्री-मंत्री उदयपुर होते हुए जाएंगे सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर की पौत्री कोम वीरेंद्र माथुर की शादी 22 नवंबर को पाली जिले के रणकपुर स्थित होटल लाल बाग में होगी। राज्यपाल माथुर विवाह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच चुके हैं। इस शादी में शामिल होने के लिए कई वीवीआईपी उदयपुर एयरपोर्ट आएंगे, यहां से रणकपुर जाएंगे। देश के गृह मंत्री अमित शाह, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप व गिरीशचंद्र यादव, रायपुर छत्तीसगढ़ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सिक्किम के सड़क एवं पुल विभाग मंत्री श्री नर बहादुर दहल भी विवाह समारोह में शामिल होंगे। एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा-व्यवस्था के तहत पूरा प्रशासनिक अमला दिनभर इस वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात रहेगा। यूं बढ़ रहा प्रभाव- इस सीजन 575 शाही शादियां, 1150 करोड़ का कारोबार होगादेवउठनी एकादशी के साथ झीलों की नगरी में शादियों के सीजन का आगाज 7 व 8 नवंबर को सिटी पैलेस व उदयविलास में हुई दो शाही शादियों से हो गया है। डेस्टिनेशन वेडिंग सिटी उदयपुर में नवंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच शहर में 575 से ज्यादा शाही शादियां तय हैं। ये समारोह 5 से 7 सितारा होटल्स से लेकर लग्जरी वाटिकाओं में होंगे। औसत बजट 1 से 10 करोड़ रु. रहेगा। यह पिछले साल की तुलना में 15% ज्यादा है। पिछले सीजन में 500 शादियों से जहां सिटी ने रौनक देखी, वहीं इस बार 1150 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। एक शाही शादी औसतन 2 करोड़ की पड़ती है। उदयपुर के अलावा राजसमंद का कुंभलगढ़ भी डेस्टिनेशन वेडिंग में तेजी से उभर रहा है। यहां भी देशभर के कई लोग शादियों के लिए पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि कुंभलगढ़ उदयपुर के लोगों के लिए भी डेस्टिनेश वेडिंग की पसंद बना हुआ है। इन शाही शादियों से चर्चा में आया उदयपुर...अब देश-दुनिया की पहली पसंद
घुसपैठ को लेकर अमेरिका का बड़ा ऑपरेशन, नॉर्थ कैरोलिना में 130 लोग गिरफ्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी इलीगल इमिग्रेंट्स को लेकर सख्त रही है. इस बार उनके प्रशासन के फेडरल एजेंट्स ने नॉर्थ कैरोलिना में बड़ा ऑपरेशन चलाकर 130 लोगों को अरेस्ट किया.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। उसके बुधवार सुबह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है। अमेरिका से कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया गया है, इनमें भारत के 3 लोग हैं। अनमोल के अलावा दो लोग पंजाब के हैं। गैंगस्टर अनमोल अप्रैल, 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में वांटेड आरोपी है। वह पिछले साल मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी भी है। अनमोल का नाम 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल को अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने के कारण गिरफ्तार किया गया था। अब उसे भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। वह भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की वांटेड लिस्ट में है। NIA ने उस पर ₹10 लाख का इनाम भी घोषित किया था। बाबा सिद्दीकी के बेटे और पूर्व कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि उन्हें अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग से एक ईमेल मिला है। इसमें बताया गया है कि अनमोल को अमेरिका से निकाल दिया गया है। जीशान ने कहा- अनमोल को भारत लाकर उसके अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए। अनमोल को किस एजेंसी को सौंपा जाए, केंद्र तय करेगा न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि देश भर में गैंगस्टर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। अब केंद्र सरकार तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी को सौंपा जाए। मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए दो प्रस्ताव भेजे थे। मुंबई पुलिस अपने मामलों में जांच के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकती है। अधिकारी ने बताया कि अनमोल अमेरिका और कनाडा के बीच घूमता रहता था। पिछले साल नवंबर में, अनमोल को अमेरिका में अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। इस महीने की शुरुआत में, जांच एजेंसियों को सूचना मिली थी कि उसे कनाडा में हिरासत में लिया गया है। अनमोल के पास रूसी पासपोर्ट था, जो उसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनवाया था। जीशान बोले- अनमोल ने किसके कहने पर हत्या की, जानना जरूरी जीशान सिद्दीकी ने अनमोल को भारत लाए जाने पर कहा- अनमोल समाज के लिए खतरा है। मेरे पिता की हत्या में उसका नाम आया था। हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि अनमोल ने किसके कहने पर सबकुछ किया। एक साल से ज्यादा हो गया, लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिला है। जीशान ने कहा- मेरे पिता का अनमोल या लॉरेंस से कोई संबंध नहीं था, इसलिए कोई यह काम सिर्फ अपने लिए नहीं करेगा। अनमोल या उसके गुर्गों से यह किसने करवाया यह जानना बहुत जरूरी है। अनमोल को मुंबई लाकर पूछताछ होनी चाहिए। सिद्दीकी की हत्या के बाद शूटर ने अनमोल को फोटो भेजा था बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 की रात करीब 9.30 बजे मुंबई के बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। पुलिस ने इस मामले में करीब 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अनमोल बिश्नोई, शुभम लोनकर और जीशान मोहम्मद अख्तर को मामले में वांटेड घोषित किया गया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के समय अनमोल शूटर्स से फोन पर टच में था। सिद्दीकी के मरने के बाद एक शूटर ने अनमोल को मौके के फोटो और वीडियो भेजकर कन्फर्म किया कि सिद्दीकी मर गया है। मार्च 2023: लॉरेंस की सलमान खाम को धमकी, फिर फायरिंग मार्च 2023 में लॉरेंस गैंग से सलमान खान को धमकी मिली थी। इसके बाद सलमान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई। NIA ने कहा था कि खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। 1998 में हुई काले हिरण के शिकार की घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, जिसका हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार दो लोगों ने सलमान के घर पर फायरिंग की थी। 29 मई, 2022: मूसेवाला मर्डर के बाद अनमोल का नाम चर्चा में आया सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला मर्डर के बाद अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु का नाम पहली बार चर्चा में आया था। पंजाब पुलिस की जांच में पता चला था कि लॉरेंस ने तिहाड़ जेल से मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। उसके भाई अनमोल और भतीजे सचिन ने कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया था। दोनों ने मूसेवाला की रेकी की। फिर उसके लिए शूटर और हथियारों का इंतजाम किया। पुलिस ने सचिन थापन को अजरबैजान में पकड़ा था, लेकिन अनमोल दुबई से केन्या और फिर अमेरिका भाग गया था। करीब 2 साल पहले अनमोल अमेरिका में पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में नजर आया था। कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम में अनमोल स्टेज पर सेल्फी लेता नजर आया था। ............................. लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... गैंगस्टर लॉरेंस की पाकिस्तान को धमकी-पहलगाम हमले का बदला लूंगा: 1 लाख के बराबर एक मारेंगे; आतंकी की फोटो पर क्रॉस लगाया ख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी थी। लॉरेंस ग्रुप ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया था। इसमें लॉरेंस गैंग ने लिखा था- तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा। पूरी खबर पढ़ें...
इन दो तस्वीरों को देख अमेरिका के सीने पर लोटेगा सांप, पाकिस्तान की तो बंध जाएगी घिग्घी!
India-Russia Friendship: पुतिन के दौरे से पहले रूस और भारतके अधिकारी फाइलों, समझौतों और रिश्तों को और मजबूत करने की कवायदों में जुट गए हैं. मंगलवार को दो ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसे देखकर अमेरिका को मिर्च लग जाएगी और चीन-पाकिस्तान जलभुन जाएंगे.
गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। उसके 19 नवंबर को भारत पहुंचने की उम्मीद है। अनमोल पर NCP नेता बाबा सिद्दीकी और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का आरोप है। अनमोल का नाम एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में भी सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर अनमोल के डिपोर्टेशन की जानकारी दी। इसमें लिखा है- यह ईमेल आपको सूचित करने के लिए है कि अनमोल बिश्नोई को फेडरल गर्वमेंट ने अमेरिका से निकाल दिया है। अपराधी को 18 नवंबर 2025 को डिपोर्ट किया जाएगा। अनमोल को पिछले साल नवंबर में अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने का आरोप है। अनमोल को भारत की खुफिया जांच एजेंसी NIA ने भी अनमोल पर ₹10 लाख का इनाम रखा है। अक्टूबर 2024: बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या 12 अक्टूबर 2024 को रात साढ़े 9 बजे मुंबई के बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल पर महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हरीश कुमार, कैथल (हरियाणा) के गुरमैल बलजीत सिंह, बहराइच (उत्तर प्रदेश) के धर्मराज कश्यप और पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ में जालंधर के रहने वाले जीशान अख्तर का नाम सामने आया था। जब शूटर्स ने सिद्दीकी को गोलियां मारी तो वह मौके पर मौजूद था। जीशान का प्लान था कि अगर बाबा सिद्दीकी शूटर्स की गोलियों से बच गया तो वह उसे गोलियां मारेगा। उस दौरान वह लॉरेंस के भाई अनमोल से फोन पर टच में था। सिद्दीकी के मरने के बाद उसने अनमोल को मौके के फोटो और वीडियो भेजे और कन्फर्म किया कि सिद्दीकी मर गया है। इसके बाद वह फरार हो गया था। NIA ने रखा ₹10 लाख का इनाम हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ 2022 में दर्ज 2 मामलों में चार्जशीट दाखिल की हैं। अनमोल का नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है। मार्च 2023: लॉरेंस की एक्टर सलमान को धमकी, फिर फायरिंग मार्च 2023 में लॉरेंस से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। NIA ने कहा था कि खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। 1998 में हुई काले हिरण के शिकार की घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, जिसका हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार दो लोगों ने सलमान के घर पर फायरिंग की थी। 29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर के बाद ही अनमोल उर्फ भानु पहली बार चर्चा में आया था। पंजाब पुलिस की जांच में पता चला था कि लॉरेंस ने तिहाड़ जेल से ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद उसके भाई अनमोल और भतीजे सचिन ने कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया। उन्होंने मूसेवाला की रेकी की। फिर उसके लिए शूटर और हथियारों का इंतजाम किया। थापन और सचिन नेपाल गए। वहां से भागे सचिन थापन को अजरबैजान में पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन अनमोल दुबई से केन्या और फिर अमेरिका पहुंच गया था। करीब 2 साल पहले अनमोल अमेरिका में पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में नजर आया था। कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम में अनमोल स्टेज पर सेल्फी लेता नजर आया था। ............................. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... गैंगस्टर लॉरेंस की पाकिस्तान को धमकी-पहलगाम हमले का बदला लूंगा: 1 लाख के बराबर एक मारेंगे; आतंकी की फोटो पर क्रॉस लगाया ख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी थी। लॉरेंस ग्रुप ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया था। इसमें लॉरेंस गैंग ने लिखा था- तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा। पूरी खबर पढ़ें...
'अमेरिकी बगराम की बात करते रहते हैं और हम...', तालिबान ने US को लेकर अब दिया चौंकाने वाला बयान
Taliban-US:मुजाहिद ने कहा, 'हम अमेरिका समेत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं और हमारे संबंध दो चैनलों पर आधारित होंगे-कूटनीति और व्यापार. इस मामले में हमेशा अमेरिका के पास हम गए हैं ताकि वह इसमें हमारे साथ काम करे.'
अचानक H1B वीजा प्रोग्राम का सपोर्ट करने लगे ट्रंप, अमेरिका को कौनसा डर सता रहा?
America H1B Visa Program: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1B वीजा का समर्थन किया है. उनका कहना है कि इस वीजा के तहते देश में आने वाले लोग इसलिए जरूरी हैं क्योंकि वे अमेरिकी लोगों को ट्रेनिंग देते हैं.
ट्रंप ने एच-1बी वीजा के समर्थन को दोहराया, कहा- अमेरिका फिर से बड़े स्तर पर चिप बनाएगा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर एच-वन-बी वीजा का समर्थन किया है। उनका कहना है कि विदेशों से आने वाले कामगार जरूरी हैं, क्योंकि वे अमेरिकी कामगारों को प्रशिक्षित करते हैं
रूस से तेल, अमेरिका से गैस! भारत ने एक तीर से किए दो शिकार; जयशंकर ने मास्को में सेट किया एजेंडा
India Russia bilateral summit: भारत और रूस करीब 80 साल पुराने भरोसेमंद साथी हैं. रूस ने हर मुश्किल में भारत का साथ दिया है. ट्रंप की धमकियों से इतर पुतिन भारत आने वाले हैं. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लावरोव से मुलाकात करके 23वें भारत-रूस सालाना शिखर सम्मेलन और मोदी-पुतिन की मुलाकात दोनों का एजेंडा सेट कर दिया है.
'पाकिस्तान को बढ़ावा दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति,' दिल्ली ब्लास्ट पर बोले पूर्व डीजीपी एसपी वैद
पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद (एसपी वैद) ने दिल्ली ब्लास्ट और आतंकवाद को लेकर कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है
मोहम्मद बिन सलमान की अमेरिका दौरा, सऊदी के साथ इस लड़ाकू विमान की डील करेंगे ट्रंप
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 7 साल बाद अमेरिका दौरे पर होंगे, जहां F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमानों की बिक्री को ट्रंप मंजूरी देंगे.
उधर अमेरिका से गैस डील, इधर गुजरात में मिला 'ब्लैक गोल्ड', भरेगा देश का खजाना
भारतीय तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने गुजरात के ज्योति-1 तेल के कुएं से उत्पादन शुरू कर दिया है.
सस्ती होगी LPG! भारत का अमेरिका के साथ एग्रीमेंट, 1 साल में होगा 22 लाख टन आयात
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने वर्ष 2026 में अमेरिका से तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) आयात करने के लिए एक वर्ष का समझौता किया है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि भारत ने अमेरिका ...
ऊर्जा सुरक्षा को नया मोड़ ; भारत-अमेरिका के बीच पहला लंबी अवधि का सौदा, LPG आपूर्ति को मिलेगा बल
भारत ने अमेरिका के साथ पहला बड़ा एलपीजी आयात समझौता किया है, जो घरेलू गैस आपूर्ति को मजबूत करेगा और ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। यह कदम भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता और वैश्विक ऊर्जा बाजार में भागीदारी को नई दिशा देगा।
अमेरिका के साथ LGP की मेगा डील, ट्रंप से गैस खरीदेगा भारत, किसे कितना फायदा ?
भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक डील हो गई है. भारत ने अमेरिका के साथ एलपीजी गैस डील की है. भारत की सरकारी तेल कंपनियां अमेरिका से 2.2 एमटीपीए एलपीजी आयात करेगी. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस सौदे से संबंधित जानकारी दी.
अमेरिका में कोहराम, तेजी से खत्म हो रहीं नौकरियां, कंपनियों के बुरे हाल, आखिर वजह क्या है?
America job Crisis: ट्रंप सरकार की तरफ से लगाए गए 43 दिनों के सरकारी शटडाउन के कारण अमेरिका में महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े भी जारी नहीं हो पाए, जिसके चलते लेबर विभाग डेढ़ महीने की देरी सेअब सितंबर महीने में रोजगार और बेरोजगारी के आंकड़ों की रिपोर्ट अगले गुरुवार को जारी करेगा.
लुधियाना में DRI की बड़ी कार्रवाई:अमेरिका भेजे जाने वाले पार्सल से अफीम बरामद, रजाई में थी छिपाई
पंजाब के लुधियाना में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) जोनल यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10.3 लाख रुपये मूल्य का 735 ग्राम अफीम जब्त किया है। यह अफीम पंजाब के फिरोजपुर से कैलिफोर्निया (अमेरिका)भेजे जा रहे एक पार्सल से बरामद हुई है। पार्सल के जरिए यह अफीम छिपाकर भेजी जा रही थी। DRI अधिकारियों को थी खुफिया जानकारी DRI अधिकारियों को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि एक पार्सल में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 का उल्लंघन करते हुए प्रतिबंधित सामग्री छिपाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर DRI की टीम ने डीएचएल एक्सप्रेस,ढंडारी कलां में एक पार्सल को रोका। कार्बन पेपर से प्रत्येक पैकेट को था लपेटा पार्सल की गहन जांच करने पर अधिकारियों को 4 पैकेट मिले जिनमें अफीम थी। प्रत्येक पैकेट को कार्बन पेपर से लपेटा गया था और पारदर्शी टेप से पैक किया गया था। ये पैकेट एक रजाई में छिपाए हुए थे। जिसमें पैकेटों को छिपाने के लिए एक छोटा सा छेद बनाया गया था। तस्कर घरेलू और खाद्य वस्तुओं की आड़ में प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। DRI ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत अफीम को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के प्राणि विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘एडवांसेज इन एंडोक्राइनोलॉजी, मेटाबॉलिज्म एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ’ (आईसीएईएमआरएच-2025) के तीसरे दिन एम्स की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरभि गुप्ता ने गर्भावस्था के जैविक परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मां और भ्रूण के बीच सूक्ष्म संवाद मुख्य रूप से एक्सोसोम्स (कोशिकाओं द्वारा स्रावित सूक्ष्म झिल्ली वाले कणों) के माध्यम से होता है। हालिया शोधों के अनुसार, प्लेसेंटा से निकलने वाले ये एक्सोसोम्स मातृ रक्त में बढ़ते हैं। बीएचयू के प्रो. राजीव रमन ने गार्डन लिजार्ड में लिंग निर्धारण के आनुवंशिक, हार्मोनल, तापमान-निर्भर व एपिजेनेटिक तंत्रों पर अपने दो दशक के शोध साझा किए। संक्रामक रोगों पर फोकस करते हुए, आईआईटी बीएचयू के प्रो. विकास कुमार दुबे व बीएचयू के प्रो. राकेश के. सिंह ने लीशमैनिया डोनोवानी की प्रतिरक्षा से बचने की रणनीतियों व होल-किल्ड वैक्सीन की प्रभावकारिता बढ़ाने डेंड्रिटिक कोशिकाओं की सक्रियता पर निष्कर्ष प्रस्तुत किए। समापन समारोह में डॉ. राघव कुमार मिश्रा ने सम्मेलन का सारांश दिया, जिसमें 3 कीनोट, 13 प्लेनरी टॉक्स, 47 आमंत्रित व्याख्यान व 125 से अधिक युवा शोध प्रस्तुतियां शामिल रहीं। अमेरिका के वैज्ञानिक बीएचयू संग कैंसर पर करेंगे रिसर्च अमेरिका की अलबामा स्टेट यूनिवर्सिटी में कैंसर रिसर्च सेंटर के निदेशक प्रो. मनोज के. मिश्रा ने बताया कि कैंसर के इलाज में बीएचयू के साथ मिलकर काम करेंगे। बीएचयू के छात्रों को लेकर अमेरिका भी जाएंगे। उन्होंने प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में बड़ा रिसर्च कर बताया कि शरीर के इम्यून सेल को ट्रेनिंग देकर कैंसर से जीता जा सकता है। डाइट में कार्बोहाइड्रेट और वसा ज्यादा न हो डाइट में कार्बोहाइड्रेट और वसा ज्यादा न हो। प्रोटीन की मात्रा अच्छी हो। एक बार में ज्यादा न खाकर तीन से चार भाग में खाए, इससे मेटाबॉलिज्म बेहतर होगा। विश्व में पांच में से चार लोगों को प्रोस्टेंट कैंसर की समस्या रहती है लेकिन इस बीमारी का पता 50 या 60 साल के बाद चलता है। अमेरिका में 40 साल की उम्र के बाद हर साल लोगों का डिजिटल रेक्टम चेकअप होता है। इससे कैंसर की जानकारी मिल जाती है लेकिन भारत में ऐसा कोई सिस्टम नहीं है।
अमेरिका इमिग्रेशन नीति में बदलाव करने की पूरी तैयारी में है। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर सख्त होते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, यहां की नई आव्रजन नीति तैयार की जा रही है
Chandrayaan 4 को मिली मंजूरी...ISRO का मिशन 2028, अब अमेरिका-चीन से होगा सीधा मुकाबला
Chandrayaan 4: भारतीय स्पेस एजेंस ISRO अगले साल 7 और रॉकेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसकी जानकाी इसरो के अध्यक्ष वी.नाराणयनन ने दी है.
कैथल में एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 62 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपियों ने उसे करीब 18 माह पहले भारत से भेजा था, लेकिन वह अभी तक मेक्सिको में फंसा हुआ है। अब युवक की पत्नी ने इस मामले में चीका थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने मकान रजिस्टर करवा लिया गांव मटोर निवासी सर्वजीत ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका पति विनोद कुमार विदेश जाना चाहता था। उसके लिए करीब दो साल पहले उसके पति ने गांव पीडल निवासी नरेश व सतपाल से अमेरिका जाने को लेकर बातचीत की थी। आरोपियों ने उसके पति को 62 लाख रुपए में विदेश भेजने की बात कही। उन्होंने हामी भर दी। इसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग समय में उसके पति से 54 लाख रुपए ले लिए और बाकी 8 लाख रुपए में आरोपी सतपाल के नाम मकान रजिस्टर करवा लिया। 18 माह से मेक्सिको में फंसा सर्वजीत ने कहा कि आरोपियों ने उसके पति को घर से विदेश भेज दिया। अब रास्ते में उसे मेक्सिको सिटी में रख हुआ है। उसको घर से गए 18 मास हो गए हैं। आरोपी न तो उसे सही जगह पर भेज रहे हैं और न उसे वापस भारत बुला रहे हैं। उसका पासपोर्ट भी मौके पर ब्राजील में डोंकर के पास है, जो नरेश ने दिलवा रखा है। अब वापस न आने के कारण उसका पति वहीं पर फंसा हुआ है। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। मामले की जांच कर रही पुलिस चीका थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर में एक 27 वर्षीय युवक को टेलीग्राम एप पर “रूम बोर्ड कंपनी” के नाम से जॉब ऑफर दिया गया। रोज़ाना 30 फीडबैक पूरा करने पर 900 से 1300 रुपए कमाई का लालच और 5 गुना बोनस का ऑफर देकर युवक से 3.24 लाख रुपए जमा करा लिए गए। अकाउंट में 10.20 लाख रुपए बोनस दिखाया गया, लेकिन निकालने की कोशिश पर हर बार और पैसे जमा करने की मांग की गई। शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने अब मामला दर्ज किया है। टेलीग्राम पर जॉब ऑफर का झांसा मुरार हाथी खाना, सुरैया पुरा निवासी 27 वर्षीय हेमसिंह (पुत्र ब्रह्मा सिंह) ने बताया कि 7 जुलाई को उसे टेलीग्राम पर एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले खुद को अमेरिका की “रूम बोर्ड कंपनी” का प्रतिनिधि बता रहे थे। उन्होंने कहा कि उसे किसी भी तरह का निवेश या ओटीपी नहीं देना होगा। काम बस इतना होगा कि कंपनी के टेबल वेयर, फर्नीचर और अन्य घरेलू प्रोडक्ट्स पर फीडबैक लेना है, जिससे उनकी सेल बढ़ सके। यह सब सुनकर हेमसिंह को यह जॉब सुरक्षित लगा और उसने ऑफर स्वीकार कर लिया। 895 रुपए मिलते ही बढ़ा भरोसा 895 रुपए मिलते ही हेमसिंह का भरोसा और बढ़ गया। कंपनी ने शुरुआत में ही उसके अकाउंट में 9898 रुपए का बोनस दिखाया था। पहले दिन 30 फीडबैक पूरा करने पर 895 रुपए का कमीशन मिला, जो पहले कंपनी के वॉलेट में दिखा और फिर ठगों ने संपर्क करने पर इसे सीधे उसके बैंक खाते में भेज दिया। इसके बाद अगले टास्क पर 2399 रुपए और आए। बिना निवेश के लगातार पैसे मिलने से उसका विश्वास मजबूत होता गया। कुछ ही दिनों बाद ठगों ने उसे सात दिन के प्रीमियम ऑफर का लालच दिया, जिसमें 21 हजार रुपए सैलरी, 10% कमीशन और पांच गुना बोनस मिलने का दावा किया गया। लालच में आकर हेमसिंह ने 9898 रुपए जमा कर टास्क लिया। टास्क पूरा होते ही बोनस दिखा, लेकिन उसी वक्त उसका कंपनी अकाउंट नेगेटिव हो गया। कंपनी ने कहा- नेगेटिव बैलेंस हटाने और बोनस निकालने के लिए 20,774 रुपए और जमा करो। लालच में 3.24 लाख रुपए जमा किए इस तरीके से अलग–अलग बहानों से हेमसिंह से 3.24 लाख रुपए जमा कराए गए। उसके रूम बोर्ड अकाउंट में 10.20 लाख रुपए बोनस दिखा रहा था, लेकिन पैसे निकालने की हर कोशिश पर कंपनी बार-बार नई जमा राशि मांगती रही।हेमसिंह ने यह पैसे दोस्तों और साहूकारों से ब्याज पर उठाए थे, इस उम्मीद में कि बोनस मिलते ही सब चुका देगा। क्राइम ब्रांच में की शिकायत 7 जुलाई से 30 जुलाई 2025 के बीच लगातार टास्क और जमा राशि की मांग के बाद हेमसिंह को समझ आया कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। पैसे वापस मांगने पर ठगों ने साफ इनकार कर दिया। अगस्त में उसने क्राइम ब्रांच से शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने अब मामले में ठगी का केस दर्ज कर लिया है।
कानपुर नगर निगम व कानपुर कैनल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मोतीझील लॉन में आयोजित डॉग शो में विदेश से इंपोर्ट होकर आए डाग्स को देखने के लिए भीड़ लग गई। शो में रूस, साउथ अमेरिका व यूरोप से मंगाए गए डॉग्स की कीमतों व स्टाइल ने सभी का ध्यान खींचा। कीमत व उनकी खासियत जानकर शो देखने के लिए आए दर्शक चौंक गए। किसी की कीमत 10 तो किसी 12 लाख थी। इसके अलावा इनके महीने का खर्च भी 30-40 हजार के बीच था। लोगों ने इनके साथ सेल्फी ली व इनको कैमरे में कैद किया। कुछ की ऊंचाई तो तेंदुए से ज्यादा थी। 10 लाख में रशिया से मंगाया साइबेरियन हस्की कोलकाता से आए दीपांकर दत्ता अपने साथ साइबेरियन हस्की को लेकर आए थे। बताया कि इसको रशिया से मंगाया है। इसकी कीमत उस समय 10 लाख थी। 2.5 साल उम्र से इस डॉग की ऊंचाई लगभग 26 इंच थी। बताया कि यह तीन देशों में डॉग शो का विनर रहा है। इसको कोलकाता से कानपुर तक ट्रेन में प्रथम श्रेणी एसी कोच में लेकर आए हैं। 24 घंटे एसी में रहता है गोल्डन रिट्रीवर वहीं, साउथ अमेरिका से मंगाया गया गोल्डन रिट्रीवर भी दर्शकों को भा रहा था। कोलकाता से इसको रोड के रास्ते से कार से लाया गया था। इसके ऑनर दीप्तिमन सेन गुप्ता ने बताया इसको 11लाख कीमत चुकाकर मंगाया था। इसका महीने का खर्च 40 हजार रुपए है। यह एक बार इंडिया में डॉग चैंपियनशिप जीत चुका है। बताया कि यह 24 घंटे एसी में रहता है। यूरोप से आया बुलमास्टिफ बना सेलिब्रिटी शहर के श्याम नगर के रहने वाले अनिकेत यादव का बुलमास्टिफ अपनी सेहत व अंदाज को लेकर सभी को भा रहा था। मैदान में इसके आते ही लोगों ने किसी सेलिब्रिटी की तरह इसके साथ फोटो लेना शुरु कर दी। अनिकेत ने बताया कि इसको यूरोप से मंगाया है, इसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा है। रशिया से मंगाया तेंदुए से ऊंचा समोयड वहीं, दिल्ली से आए अरविंद का समोयड ब्रिड का डॉग अपनी ऊंचाई व सुंदरता को लेकर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। बताया कि इसकी ऊंचाई लगभग 30 इंच है जो कि तेंदुए से ज्यादा है। इसको रशिया से 11 लाख कीमत अदा करके मंगाया है। ------------ यह खबर भी पढ़िए... मेकअप और चश्मा लगाकर पहुंचे डॉग्स, VIDEO: 10 लाख का कुत्ता भी आया; नोएडा का मेल पॉमेरियन बना विनर कानपुर में शनिवार को ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैम्पियनशिप डॉग शो हुआ। इसमें अलग-अलग अंदाज में डॉग्स देखने को मिले। मेकअप और चश्मे के साथ दूर-दूर से आए डॉग्स अपना जलवा बिखेरते हुए दिखे। पश्चिम बंगाल, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों से 42 नस्लों के 228 डॉग्स यहां लाए गए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और रूस जैसे देशों से भी डॉग्स लाए गए। शहर में डॉग्स लवर और डॉग्स हैंडलर का जमावड़ा लगा रहा। शो के लिए डॉग्स को सजाया गया। रैंप पर उनकी वॉक देखकर पूरा ग्राउंड तालियों और सीटियों से गूंज उठा। शो का आयोजन कानपुर नगर निगम और कानपुर कैनल वेलफेयर एसोसिएशन मिलकर किया। इसका शुभारंभ चीफ गेस्ट मेयर प्रमिला पांडे ने किया।पूरी खबर पढ़िए
अमेरिका के इतिहास की सबसे कड़वी तारीख, जब गिरा फोर्ट वाशिंगटन और 2800 सैनिकों ने किया सरेंडर
Fall of Fort Washington: अमेरिका आज के दौर में दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है लेकिन एक वक्त पर अमेरिका आजादी पाने के लिए दिन रात लड़ रहा था. आजादी संग्राम संघर्ष के दौरान 16 नवंबर 1776 को फोर्ट वाशिंगटन का पतन अमेरिका की यादों में कड़वी यादों के तौर पर दर्ज है. इस दिन ब्रिटिश सैनिकों ने किराए पर लाए लड़ाकों के साथ मिलकर अमेरिका के 2800 सैनिकों को बंदी बना लिया था.
करनाल। जिले के गांव हंसू माजरा निवासी एक व्यक्ति से अमेरिका भेजने का झांसा देकर 16 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित को अंबाला कैंट के एक व्यक्ति ने कनाडा और अमेरिका का वीजा दिलाने का भरोसा दिया और हैदराबाद बुलाकर फर्जी वीजा व टिकट भेज दिए। जब पीड़ित ने दूतावास में जांच करवाई तो पूरा मामला फर्जी निकला। पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साले के माध्यम से हुई पहचान गांव हंसू माजरा निवासी कुश मंढाण ने पुलिस अधीक्षक करनाल को दी शिकायत में बताया कि उसकी पहचान अमेरिका में रह रहे साले गौरव के माध्यम से अंबाला कैंट निवासी संदीप चौहान से हुई थी। 29 सितंबर 2024 को संदीप ने वॉट्सएप पर संदेश भेजकर कहा कि वह उसके परिवार को कनाडा या अमेरिका का टूरिस्ट वीजा दिला सकता है और भुगतान बाद में लिया जाएगा। आरोपी ने बताया कि वीजा प्रक्रिया में करीब 25 लाख रुपए का खर्च आएगा। फीस मांगी और हैदराबाद बुलाया 7 अक्टूबर 2024 को संदीप ने फोन कर एम्बेसी फीस के लिए 46,620 रुपए मांगे। शिकायतकर्ता ने यह रकम गूगल पे से भेज दी और अपने दस्तावेज ऑनलाइन साझा किए। इसके बाद आरोपी ने 28 और 29 अक्टूबर को हैदराबाद में बायोमैट्रिक और इंटरव्यू की कन्फर्मेशन भेजी। शिकायतकर्ता, उसकी पत्नी और बेटी हैदराबाद पहुंचे, जहां संदीप ने उन्हें सिकंदर नामक व्यक्ति से मिलवाया। सिकंदर ने पासपोर्ट और दस्तावेज अपने पास रख लिए और कहा कि आगे की प्रक्रिया संदीप बताएगा। फर्जी वीजा और टिकट भेजकर हड़पे पैसे 10 नवंबर 2024 को संदीप ने वॉट्सएप पर फर्जी वीजा भेजा और डाक से उसकी कॉपी भी भिजवाई। उसने कहा कि उसकी मां स्नेह देवी को अंबाला में कुछ नकद पैसे दे दो और बाकी रकम अकाउंट में भेज दो। शिकायतकर्ता ने अंबाला जाकर स्नेह देवी को 1 लाख 68 हजार रुपए नकद दिए। इसके बाद 12 नवंबर को 7 लाख, 13 दिसंबर को 6 लाख 32 हजार, 16 दिसंबर को 1 लाख और 17 दिसंबर को 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए। दूतावास जांच में खुला फर्जीवाड़ा कुछ समय बाद संदीप ने 4 से 6 दिसंबर 2024 और 16 जनवरी 2025 की टिकटें भेजीं। जब परिवार ने दूतावास में टिकटों और वीजा की जांच करवाई तो दोनों ही फर्जी निकले। वीजा और पासपोर्ट पर कंट्रोल नंबर और वीजा नंबर मेल नहीं खाते थे। जब शिकायतकर्ता ने अपने दस्तावेज और पासपोर्ट वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा और बाद में मोबाइल बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर पीड़ित ने पुलिस को फर्जी वीजा, टिकटें, बैंक स्टेटमेंट और गूगल पे रिकॉर्ड साक्ष्य के रूप में सौंपे। जांच में पाया गया कि संदीप चौहान, उसकी मां स्नेह देवी और सहयोगी सिकंदर ने आपस में साजिश कर 16 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की। पुलिस अधीक्षक करनाल के निर्देश पर थाना इन्द्री में मामला दर्ज किया गया है। जांच सब इंस्पेक्टर राजाराम को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
भारत-अमेरिका विवाद में क्वाड का भविष्य दांव पर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा समूह क्वाड की सुरक्षा वार्ता हेतु नई दिल्ली में इस साल के अन्त तक प्रस्तावित क्वाड शिखर सम्मेलन-2025 अब भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव, जिसमें व्यापार और राजनीतिक दोनों मुद्दे शामिल हैं
अमेरिका को दुनिया को परमाणु संकट की ओर धकेलने की इजाज़त नहीं दी जा सकती
29 अक्टूबर को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि 'अन्य देशों के परीक्षण कार्यक्रमों के कारण, मैंने युद्ध विभाग (पेंटागन) को समान आधार पर हमारे परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है
अमेरिका में खुली 'बाहुबली द एपिक' की बुकिंग, सभी प्रीमियम लार्ज फॉर्मेट्स में होगी रिलीज
एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रैंचाइज़ी पहली और सबसे बड़ी अखिल भारतीय फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया और इतिहास रचा। दुनिया भर के दर्शकों द्वारा पसंद की गई इस महाकाव्य गाथा ने न केवल दिलों पर कब्ज़ा किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड भी ...
अमेरिका द्वारा बाहर की गई प्रतिभाओं को आकर्षित करने में लगा है चीन
भारत में उच्च विज्ञान संस्थानों की एक श्रृंखला मौजूद है। भारत के पास वर्तमान में उच्च विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए अनुसंधान परियोजनाओं को वित्तपोषित करने हेतु पर्याप्त धन है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लुभाने के लिए ब्रिटिश शाही तामझाम
ब्रिटेन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत और उन्हें लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है
अमेरिका की तरफ झुकाव से भारत को नुकसान
यह कहना-सुनना असामान्य नहीं है विदेश नीति नैतिक सिद्धांतों के बारे में नहीं बल्कि राष्ट्रीय हितों के बारे में होती है
सतही बयानबाज़ी, गहराई में साझेदारी: भारत-अमेरिका रिश्तों का नया संतुलन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की कुछ नीतिगत पसंदों पर असहमति जताते हुए हाल में भारत को लेकर तीखे बयान दिए—यहां तक कि कहा कि 'अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथ खो दिया है
एससीओ सम्मेलन:चीन ने अमेरिका को दिखाई ताकत
चीन ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 25वें शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित 20 से अधिक विश्व नेताओं को आमंत्रित कर बंदरगाह शहर तियानजिन में शानदार प्रदर्शन किया
'भारत-अमेरिका कृषि व्यापार : अवसर, जोखिम और संतुलन की चुनौती
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध लगातार व्यापक होने की संभावनाओं के बीच कृषि क्षेत्र इस साझेदारी का सबसे संवेदनशील और विवादास्पद हिस्सा बना हुआ है
ट्रम्प का अमेरिका भरोसेमंद नहीं, शी जिनपिंग का चीन हो सकता है और भी बुरा
अमेरिका के साथ भारत के मौजूदा व्यापार शुल्क विवाद के बावजूद, भारत को चीन से आयात को और बढ़ाने में सावधानी बरतनी चाहिए
'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद शाहरुख को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।
कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी
असम की रहने वाली अर्चिता फुकन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बीते दिनों अर्चिता ने एक अमेरिकी एडल्ड स्टार केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अर्चिका फुकन है कौन? ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। तनिष्ठा ने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया था और अब वो कैंसर की शिकार हो गई हैं। तनिष्ठा को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। एक्ट्रेस को कैंसर के बारे में चार महीने ...
मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के ...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह
फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थिएटर लूमिएर में 78वें कान फिल्म समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे 78वें कान फिल्म समारोह के शुभारंभ की घोषणा कर रहे हैं। राबर्ट डिनिरो ...
4 साल की उम्र में श्रेया घोषाल ने ली संगीत की शिक्षा, अमेरिका में मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल दिवस'
बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल 12 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रेया का जन्म 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी सुरीली आवाज से बड़ी ...
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी दमदार अदाकारी से दुनियाभर में पहचान बनाई है। लेकिन इतनी लोकप्रियता के बावजूद भी सुनील शे्टी को बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने 2001 में अमेरिका में हुए अपने एक ...
भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर का ऐलान हो गया है। इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। ट्रेवर नोआ ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट किया। भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए ...
अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। वहीं अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से ...
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है। उन्होंने अमेरिका में आखिरी सांस ली। हेलेना के निधन की खबर मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। खबरों ...
बचपन से एक्टर बनना चाहते थे सैफ अली खान, अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद रखा इंडस्ट्री में कदम
Saif Ali Khan Birthday: बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान 54 वर्ष के हो गए हैं। 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में जन्में सैफ अली खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनकी मां शर्मिला टैगोर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रही जबकि पिता नवाब पटौदी ...
अमेरिका में प्रभास की फिल्म 'कल्कि' का रिलीज से पहले जलवा, देखें मूवी मसाला
प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, फिल्म अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना रही है. देखें 'मूवी मसाला'.
अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वालीArshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल किखड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस
Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा
कियारा आडवाणी शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल से इतर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनके खूबसूरत पिंक और ब्लैक गाउन के अलावा कुछ और भी था जिसने सबका ध्यान खींचा। रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर के रेड कार्पेट पर मीडिया को दिया गया उनका एक साक्षात्कार ऑनलाइन सामने आया है। इसमें कियारा को कान्स में पहली बार बोलने के बारे में दिखाया गया है, लेकिन उनका नया लहजा थोड़ा ध्यान भटकाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2024 | पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपने कान्स डेब्यू में सफेद पंजाबी सूट-सलवार में बिखेरा जलवा कियारा का ताज़ा लहजा? कियारा वीडियो में कहती हैं कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना 'बहुत ही विनम्र' है, खासकर जब वह एक अभिनेता के रूप में 10 साल पूरे कर रही हैं। वह कहती हैं, यह बहुत खास पल पर भी आता है। उनके विशेष रूप से 'बहुत' और 'पर' कहने के अमेरिकी तरीके ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या वह एक नया उच्चारण करने का प्रयास कर रही हैं। इसे भी पढ़ें: वोट डालने पहुंचे Deepika Padukone और Ranveer Singh, एक्ट्रेस का दिखा बेबी बंप, पर वह भीड़ से खुद को छुपाती दिखी | Viral Video ट्विटर क्या कहता है? एक व्यक्ति ने ट्विटर पर भविष्यवाणी की, “बॉलीवुड ट्विटर आपके उच्चारण के बारे में बात करने आ रहा है… भागो, कियारा भागो।” और निश्चित रूप से, ऐसा हुआ। मंच पर कई ट्वीट्स में कियारा के नए लहजे पर हैरानी जताई गई। एक प्रशंसक ने लिखा, मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन वह लहजा क्यों। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “इसकी तुलना में उनका अपना उच्चारण वास्तव में अच्छा है।” एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, भारतीय लहजा किसी भी तरह से बुरा या अपमानजनक नहीं है, फिर इन लोगों ने इसे क्यों नहीं चुना और पूरी चीज़ को बर्बाद कर दिया। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा “क्या कियारा आडवाणी सोचती हैं कि जब वह इस तरह की बातें करती हैं तो वह किम कार्दशियन हैं? कृपया उस ऐंठन वाले लहजे को रोकें। आप इसके लिए कूल या मजाकिया नहीं हैं। कियारा इससे पहले वेरायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की, मनोरंजन उद्योग की अन्य महिलाओं के एक पैनल में शामिल हुईं। कान्स और कियारा पर कान्स फिल्म महोत्सव मंगलवार रात क्वेंटिन डुपिएक्स के ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के विश्व प्रीमियर के साथ शुरू हुआ, जिसमें ली सेडौक्स, विंसेंट लिंडन, लुइस गैरेल और राफेल क्वेनार्ड ने अभिनय किया। कियारा राम चरण-स्टारर गेम चेंजर में दिखाई देने की तैयारी कर रही हैं, जो एस. शंकर द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है। तेलुगु फिल्म जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। वह ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर 2 में वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड में शामिल होने के लिए भी तैयार हैं, जिसमें आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर भी होंगे। इसके अलावा कियारा के पास डॉन 3 भी है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ अभिनय करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉक्सिक में यश के साथ आडवाणी भी नजर आएंगे। Kiara Advani's accent pic.twitter.com/A5WFyGzdkC — bebo (@bollypopgossip) May 19, 2024
'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहाGoldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टरको लेकरअमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा
जिंदा हैSidhu Moose Wala की ह्त्या करने वालाGoldy Brar! मास्टरमाइंड को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
अमेरिका में रची गई साजिश! सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा?
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले को लेकर अब अपडेट सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने शूटिंग में इस्तेमाल बाइक को कुछ दिन पहले रायगढ़ के एक शोरूम से खरीदी थी. मामले में और क्या-क्या खुलासे हुए हैं. देखें.
क्या सच में अमेरिका में रहती है दिलजीत की पत्नी-बेटा? मॉडल ने खोली पोल
दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. दिलजीत ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ रिलेशंस को लेकर खुलासा किया, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया था. हालांकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में अटकलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनके एक दोस्त ने हाल ही में दावा किया कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.
अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ नेटफ्लिक्स और इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म 12 अप्रैल से बड़े पैमाने पर प्रसारित होगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक हालिया रिपोर्ट, जिसमें गुमनामी के तहत उनके करीबी दोस्तों के उद्धरण शामिल हैं, से पता चलता है कि दिलजीत दोसांझ वास्तव में शादीशुदा हैं। एक इंडो-अमेरिकन महिला के साथ उनकी शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है। प्रकाशन में अभिनेता की प्रोफ़ाइल में लिखा है, एक अत्यंत निजी व्यक्ति, उनके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है लेकिन दोस्तों का कहना है कि उसकी पत्नी एक अमेरिकी-भारतीय है और उनका एक बेटा है, और उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं। दिलजीत दोसांझ , जो अमर सिंह चमकीला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में लुधियाना में एक रिश्तेदार के साथ रहने के लिए भेज दिया था। दिलजीत ने रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए कहा “मैं ग्यारह साल का था जब मैंने अपना घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा। मैं अपना गाँव छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया। उन्होंने कहा 'उसे मेरे साथ शहर भेज दो' और मेरे माता-पिता ने कहा 'हां, उसे ले जाओ।' मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा भी नहीं। इसे भी पढ़ें: Thor फेम Chris Hemsworth के फैंस के लिए खुशखबरी! Furiosa-Mad Max में योद्धा के अवतार में दिखे जबरदस्त, जानें फिल्म कब होगी रिलीज उड़ता पंजाब के अभिनेता ने कहा कि हालांकि इस फैसले से उनके माता-पिता के साथ उनके रिश्ते में तनाव आ गया है, लेकिन वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। दिलजीत ने खुलासा किया “मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था, वहां कोई टीवी नहीं था। मेरे पास बहुत समय था. इसके अलावा, उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, यहां तक कि अगर मुझे घर पर फोन करना होता था या अपने माता-पिता का फोन रिसीव करना होता था, तो इसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते थे। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा। इसे भी पढ़ें: 'Ramayana' के लिए Ranbir Kapoor ले रहे हैं जमकर ट्रेनिंग, गांव में कभी साइकिलिंग तो कभी जॉगिंग करते दिखे एक्टर | VIDEO गायक ने कहा “मैं अपनी माँ का बहुत सम्मान करता हूँ। मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है। लेकिन मेरा उनसे नाता टूट गया।
Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च,ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

