कोटा में एक तरफ जहां रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने नाबालिग बच्चे को बेचने के प्रयास में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर मासूम की जिंदगी बचाई है, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के कैलिफोर्निया से आए डॉक्टर दंपति ने कोटा की 14 महीने की बच्ची को गोद लेकर मानवता की मिसाल पेश की है। कोटा रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में शर्मनाक वारदात की, जहां मासूम बच्चे को अवैध रूप से बेचने की कोशिश की गई।कोटा सिटी एसपी तैजस्वनी गौतम ने बताया कि थाना रेल्वे कॉलोनी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी हेमलता, प्रमोद और राहुल अग्रवाल ने मिली भगत कर एक 4 वर्षीय बच्चे को 1 लाख 25 हजार रुपये में बेचने की कोशिश की थी। आरोपियों ने बच्चे के पिता को झूठा मृत घोषित कर, फर्जी गोदनामा तैयार किया था। पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी और मुखबिर की सुचना के आधार पर सभी की गतिविधियों की निगरानी की और सबूतों के साथ मामले का पर्दाफाश किया। मुख्य आरोपी राहुल अग्रवाल, जो पुलिस से लगातार छिप रहा था, को 8 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया और 9 दिसंबर को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कैलिफोर्निया दंपति ने 14 महीने की बच्ची को लिया गोद कैलिफोर्निया में रहने वाले अग्रवाल डॉक्टर दंपति ने कोटा की 14 माह की बच्ची को कानूनी प्रक्रिया के तहत गोद लिया। दंपति ने बताया कि उनकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं, और वे हमेशा भारत से ही बेटी को गोद लेना चाहते थे। यह गोद लेने की प्रक्रिया दो साल से अधिक समय में पूरी हुई। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने दंपति को शुभकामनाएं दीं और बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त निदेशक सविता कृष्णिया, नारी निकेतन की अधीक्षक अंशुल मेंदीरत्ता और बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी मौजूद रहे।
अररिया जिले में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 20 किलो गांजा, नेपाली शराब, एक अमेरिकी पिस्टल और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बसमतिया वार्ड नंबर-06 निवासी अरविंद कुमार, पिता कुलानंद पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने अरविंद कुमार के घर से 26 बोतल नेपाली शराब (कुल 5.4 लीटर), 3 लीटर एसी ब्लैक शराब और छत पर छिपाकर रखा 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया। इसके अलावा, ₹52,830 भारतीय मुद्रा, ₹865 नेपाली मुद्रा, एक पिस्टल और दो मैगजीन भी जब्त की गई। नेपाल सीमा के रास्ते कर रहा था तस्करी अररिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अरविंद कुमार के घर में मादक पदार्थ रखे हुए हैं और वह नेपाल सीमा से अवैध कारोबार चला रहा है। सूचना के आधार पर बसमतिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने उसके घर पर छापेमारी की। छापेमारी टीम में बसमतिया थानाध्यक्ष, पु.अ.नि. शिव शंकर प्रसाद और एसएसबी के जवान शामिल थे। पूछताछ के दौरान अरविंद कुमार ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से नेपाल सीमा के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। वह अवैध पिस्टल के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या स्रोत नहीं बता सका। पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार पुलिस ने मौके से सभी बरामद सामान जब्त कर अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बसमतिया थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 60/25) दर्ज की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है। नेपाल से सटे अररिया जिले में मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। पुलिस और एसएसबी की यह संयुक्त कार्रवाई सीमावर्ती इलाकों में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ट्रंप ने अमेरिकी किसानों के लिए राहत योजना का किया ऐलान, लेकिन भारत को दी नई टैरिफ लगाने की धमकी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसानों के लिए कई अरब डॉलर की राहत योजना का ऐलान किया और भारत सहित एशियाई देशों से आने वाली कृषि आयात पर अपनी नाराजगी भी जताई। व्हाइट हाउस में किसानों और अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि अमेरिकी किसानों की सुरक्षा के लिए शुल्क (टैरिफ) का कड़ा इस्तेमाल किया जाएगा
Gold rate Today: सोने-चांदी की कीमत रिकॉर्ड बना रही है. वेडिंग सीजन में सोने की कीमत आसमान छू रही है. सोने -चांदी की रिकॉर्ड कीमत के बीच मंगलवार को गिरावट देखने को मिली.
India US Relations: ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद भारत-अमेरिका के रिश्तों में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. जिसे लेकर विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि अगर दोनों देश बढ़ते राजनीतिक तनावों को समय रहते नहीं सुलझाते तो सालों की मेहनत से बनी प्रगति खतरे में पड़ सकती है.
अमेरिका से आई थी। इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से 3 दिन बेंगलुरु में फंसी रही। आखिर में 25 हजार रुपए में एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट बुक कराई। मैंने 9 और 10 तारीख के लिए इंडिगो की दो फ्लाइट बुक की हैं। दोनों कैंसिल हो गई तो प्रवासी राजस्थान में आना कैंसिल करना पड़ेगा। ये तो सिर्फ 2 उदाहरण है। इंडिगो की लगातार रद्द हो रही फ्लाइट्स ने कई देश–विदेश में रहने वाले प्रवासियों का प्लान बिगाड़ दिया है, जो 10 दिसंबर को जयपुर में होने वाले 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' कार्यक्रम में आ रहे थे या आने वाले हैं। कुछ अब तक असमंजस में हैं तो कुछ ने कार्यक्रम में आना टाल दिया है। बीते एक सप्ताह में जयपुर से इंडिगो सहित अलग-अलग एयरलाइंस की 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। भास्कर रिपोर्टर ने इस बारे में प्रवासी उद्यमियों से बात की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… अमेरिका से आई उद्यमी बेंगलुरु में फंसी नेशनल यूएस–इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स की संस्थापक और सीईओ प्रवासी उद्यमी पूर्णिमा वोरिया बीते तीन दिन से बेंगलुरु में फंसी हुई हैं। पूर्णिमा ने बताया- अमेरिका से भारत आने के बाद वो एक कार्यक्रम में शामिल होने बेंगलुरु आई थीं। वहीं से उन्हें जयपुर आना था, लेकिन फ्लाइट कैंसिल के कारण तीन दिन से बेंगलुरु के होटल में रुकी हुई हैं। आखिरकार ताज होटल स्टाफ ने उनकी मदद की। सोमवार सुबह की एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट बुक कराई, जिसकी टिकट प्राइस करीब 25 हजार रुपए थी। पूर्णिमा वोरिया को अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी गैरी लोके ने अल्पसंख्यक व्यवसाय विकास एजेंसी (MBDA) का राष्ट्रीय सलाहकार भी नियुक्त किया था। वे 2004 से 2014 तक राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश और बराक ओबामा के कार्यकाल में कॉमर्स सेक्रेटरी जॉन ब्रायसन के साथ भी काम कर चुकी हैं। केन्या से आ रहे बिजनेसमैन भी अटके केन्या के बिजनेसमैन सोमवीर सिंह ने बताया कि वह प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उनकी दोनों कनेक्टिंग उड़ानें (फ्लाइट्स) इंडिगो की हैं। पहले केन्या से मुंबई आना है। इसके बाद सोमवार रात मुंबई से जयपुर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट है। सोमवीर सिंह ने कहा कि अगर फ्लाइट रद्द नहीं होती तो वे निश्चित रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन वर्तमान हालातों के कारण उन्हें संदेह है कि वह जयपुर पहुंच पाएंगे। हैदराबाद के बिजनेसमैन की 2 फ्लाइट में बुकिंग कराई हैदराबाद के बिजनेसमैन पवन बंसल के घर में शादी है। उन्हें प्रवासी दिवस कार्यक्रम के तुरंत बाद वापस लौटना है। ऐसे में वो भी असमंजस में हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 9 और 10 तारीख के लिए इंडिगो की दो फ्लाइट बुक की हैं। हालांकि, अभी तक कैंसिलेशन का कोई मैसेज नहीं आया है। उन्होंने कहा- अगर फ्लाइट गई, तो मैं जरूर जाऊंगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो अपना प्रवासी राजस्थान कार्यक्रम में आने का कार्यक्रम रद्द करना होगा। यह स्थिति कई प्रवासियों की है जो आखिरी मिनट तक अपनी यात्रा की उम्मीद लगाए बैठे हैं। कई लोग बीच में अटक गए हैं : पांडया राजस्थान फाउंडेशन बेंगलुरु चैप्टर के अध्यक्ष और बिजनेसमैन सचिन पांडया ने कहा कि फ्लाइट कैंसिल होने का काफी असर हो रहा है। उनका टिकट इंडिगो का नहीं था, ऐसे में वो जयपुर पहुंच गए है, लेकिन कई लोग हैं जो परेशान हैं। कई बिजनेसमैन नहीं आ पा रहे हैं। कई बीच में ही अटक गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह समस्या जल्द ही हल हो जाएगी। 8,700 से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में अब तक 8,700 से अधिक लोगों रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन का नंबर टारगेट से ज्यादा होने के कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समय से पहले ही बंद कर दिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पिछले साल 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' में की गई घोषणा के बाद आयोजित किया जा रहा ये पहला 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' है। मुख्यमंत्री ने हर वर्ष 10 दिसंबर को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी। 'प्रवासी दिवस' का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी डायस्पोरा को एक मंच पर लाना और सभी प्रवासियों को उनकी मातृभूमि, उनकी जड़ों से जोड़ना है। एक अलग विभाग भी बनाया गया कैबिनेट की 19 नवंबर को हुई बैठक में प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से विभाग बनाने की मंजूरी दी गई थी। इसके बाद अब नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यह विभाग प्रदेश और देश के बाहर रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों के लिए काम करेगा। इसके जरिए प्रवासी राजस्थानियों और सरकार के बीच सहयोग को भी बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश से आने वाले प्रवासी राजस्थानी, इंडस्ट्री जगत से जुड़े कई प्रमुख चेहरे और विभिन्न सेक्टर्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे। मेहमानों को शहर के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स की विजिट भी कराई जाएगी। प्रोटोकॉल और को-ऑर्डिनेशन के लिए 50 आरएएस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। .... प्रवासी दिवस से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... एनर्जी, टूरिज्म, एजुकेशन सेक्टर पर चर्चा करेंगे प्रवासी राजस्थानी:जेईसीसी में 10 दिसंबर को पहले प्रवासी राजस्थान दिवस पर 8700 ने किया रजिस्ट्रेशन जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में बुधवार को प्रवासी राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। इसमें ऊर्जा क्षेत्र पर विशेष सेशन रखा गया है। इसमें बदलती ऊर्जा नीतियों, तकनीक और रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर पर चर्चा होगी। पूरी खबर पढ़िए...
Who is Sunny Reddy?अमेरिका के मिशिगन राज्य में भारतीय-अमेरिकी बिजनेसमैन और कम्युनिटी लीडर सनी रेड्डी को मिशिगन रिपब्लिकन पार्टी का सह-अध्यक्ष (को-चेयरमैन) चुना गया है. वे मिशिगन में रिपब्लिकन पार्टी की किसी भी बड़ी पोस्ट पर चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी हैं. पार्टी चेयरमैन ने उनकी मेहनत, ईमानदारी और भारतीय समुदाय में लोकप्रियता की जमकर तारीफ की है.
Thacker Pass Lithium Deposit: अमेरिका के सुपरज्वालामुखी के नीचे दुनिया का सबसे बड़ा लिथियम भंडार मिला है, इस परियोजना के लिए अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने $2.23 बिलियन डॉलर का लोन दिया है.
अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं ने वित्त वर्ष 2026 के नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट (एनडीएए) का समझौता मसौदा जारी किया। जिससे इस सप्ताह होने वाले महत्वपूर्ण वोट का रास्ता साफ हो गया है। यह वार्षिक विधेयक पिछले छह दशकों से अमेरिकी रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का मजबूत आधार रहा है।
Donald Trump Jr Ukraine Warning: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन शांति की दिशा में कदम नहीं उठाता, तो अमेरिका अपनी मदद वापस ले सकता है. उनके मुताबिक युद्ध अब सत्ता और पैसे का खेल बन गया है, और अमेरिका में भी यूक्रेन को मिल रही मदद पर सवाल बढ़ते जा रहे हैं.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एजेंट ने भारतीय सेना से रिटायर्ड जवान के बेटे को अमेरिका का फर्जी वीजा देकर साढ़े 24 लाख रुपए ठग लिए। पंजाब के एजेंट के बेटे को मेक्सिको बॉर्डर पर फंसा दिया, जबकि एजेंट ने सीधा अमेरिका भेजने का भरोसा दिया। अब परिवार का बेटे के साथ कोई संपर्क नहीं हाे रहा है। झांसा के खंजर पुर गांव के नसीब सिंह ने बताया कि वे सेना से रिटायर्ड होने के बाद हरियाणा पुलिस में बतौर स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) तैनात हैं। उन्होंने अपने बेटे गुरकिरत (22) को 27 जनवरी 2024 को स्टडी वीजा पर इंग्लैंड भेजा था, लेकिन गुरकिरत अमेरिका जाकर पढ़ाई करना चाहता था। लवप्रीत-रोबिन ने लगवाया वीजा इसके लिए उसने 1 मई 2024 को अपने परिचित रोबिन से संपर्क किया। रोबिन ने लवप्रीत के साथ मिलकर एक नंबर में गारंटेड उसके बेटे को अमेरिका का वादा किया। बात तय होने पर आरोपियों ने 22 मई को वॉट्सऐप पर गुरकिरत के नाम का फर्जी अमेरिकी वीजा भेज दिया। अमेरिका की जगह फ्रांस भेजा वीजा दिखाकर आरोपी ने उससे 1 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। 28 मई को उसका बेटा गुरकिरत फ्रांस पहुंच गया। तब उसने एजेंट से बातचीत की, तो उन्होंने वीजा में तकनीकी गड़बड़ी का बहाना बनाया और यहां से डायरेक्ट अमेरिका की बात कही। उससे पूरी पेमेंट ले गए आरोपी भरोसा करके उसने आरोपियों को पूरी पेमेंट पकड़ा दिया। आरोपी झूठ बोलकर उससे 27 जून को 6 लाख नगद, 10 जुलाई काे 10 लाख, 3 अगस्त को 4.5 लाख और 9 अक्टूबर को 3 लाख कैश ले गए। पैसा मिलने के बाद आरोपियों ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी। जंगल के रास्ते भेजा मेक्सिको आरोपी एजेंट ने गुरकिरत को सीधे अमेरिका भेजने की बजाय यूरोप में जगह-जगह भटकाया गया। गुरकीरत को जंगल, नदी और डंकी के रास्ते मेक्सिको बॉर्डर पर छोड़ दिया। यहां गुरकीरत बॉर्डर पर फंस गया। आरोपी उनसे पैसे ले गए, लेकिन उनका बेटे के साथ कोई संपर्क नहीं हो रहा है।
कई घरेलू मोर्चों पर पिछड़ने के बावजूद बीते कई दशकों से अमेरिका दो चीजों के दमपर सुपरपावर बना हुआ है. अमेरिकी 'ईगल' की ताकत का पहला मजबूत हथियार ये है कि दुनिया का आधा व्यापार आज भी उसकी करेंसी 'डॉलर' में होता है.
इंदौर में प्रॉपर्टी का काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है। राज्य साइबर सेल ने इस केस में शहर के 2 लोगों को पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रॉपर्टी की डील करने बाद उसके पास बड़ी राशि आई थी। जिससे उसे फॉरच्यूनर कार खरीदना थी, मगर आरोपियों ने उसे ऐसे सपने दिखाए कि वह उनके जाल में फंस गया और धोखाधड़ी का शिकार हो गया। बदमाशों ने अमेरिका की क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्टमेंट के नाम पर 55 लाख रुपए की 65000 USDT (यूनाइटेड स्टेट्स डिजिटल तिथर करेंसी) खरीदवा दी। फिर वॉलेट से क्रिप्टो करेंसी गायब कर दिए। जब उसे इसका पता चला तो उसने शिकायत की। अमेरिकी क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्टमेंट, दोगुना राशि का झांसाराज्य साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक 2 आरोपी मुर्तजा शेफी (48) पिता सैफूद्दीन शेफी निवासी बादशाह हेरिटेज 784 खातीवाला टैंक इंदौर और ताहिर (22) महूवाला पिता अमिरुदृदीन महूवाला निवासी केट रोड राउ इंदौर को पकड़ा है। दोनों ने फरियादी को अमेरिकी क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्टमेंट कर उसकी राशि दोगुना करने का झांसा दिया। आरोपियों ने पहले 55 लाख नकद लिए और उस राशि से फरियादी को क्रिप्टो करेंसी (USDT) खरीदवाए और फरियादी के ट्रस्ट वॉलेट में ट्रांसफर करवाए। ट्रस्ट वॉलेट एक मोबाइल ऐप है, जिसे मोबाइल में डाउनलोड करवाने के बाद क्रिप्टो करेंसी को खरीदा जा सकता है, बेचा जा सकता है और स्टोर किया जा सकता है। 65000 USDT दूसरे वॉलेट पर ट्रांसफर हो गईऐप डाउनलोड करवाने के बाद उन USDT को ऑथेंटिकेट के नाम पर फरियादी को एक लिंक भेजकर उस पर ऑथेंटिकेट करने के लिए बोला। जैसे ही फरियादी ने ऑथेंटिकेट करने के लिए लिंक पर क्लिक किया, फरियादी के ट्रस्ट वॉलेट से पूरे 65000 USDT दूसरे वॉलेट पर ट्रांसफर हो गई। इस तरह बदमाशों ने फरियादी के साथ धोखाधड़ी की। जब फरियादी को इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए। शिकायत के बाद राज्य साइबर सेल ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ आरोपियों के वाट्सऐप चेट, वारदात में इस्तेमाल मोबाइल और सिम जब्त कर ली है। टीम को ये जानकारी भी मिली है कि दोनों आरोपी नकद राशि हासिल कर अपना कमीशन काट कर USDT ट्रांसफर करवाते थे।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में 2 परिवारों के बीच 2001 में शुरू हुई रंजिश 25 साल बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। नेताजी कॉलोनी के रामबीर शर्मा का परिवार और जयकुमार निवासी हथीरा के खानदान के बीच दुश्मनी की कहानी एक शादी से शुरू हुई। जयकुमार ने एक महिला को भगाकर शादी कर ली थी। ये शादी दोनों परिवारों के लिए जहर की तरह थी। इसे लेकर लड़ाई-झगड़ा भी हुआ। मार-पिटाई के बीच जयकुमार ने रामबीर शर्मा को गहरी चोट मार दी। इस पर पुलिस ने जयकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, जिसमें उसे जेल तक जाना पड़ा। यह केस आज भी चल रहा है। जयकुमार ने खूब जोर लगाए कि रामबीर इस मामले को वापस ले ले, लेकिन वह नहीं माना। यही वजह थी कि साल दर साल बीतते रहे, लेकिन रंजिश चलती रही। जयकुमार की इस टेंशन में उसका बेटा विशाल भी शामिल हो गया। हालांकि, जयकुमार उसे अमेरिका भेज चुका था, लेकिन वहां भी उसके दिल में बदले की आग शांत नहीं हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जयकुमार को पता चला कि 25 साल पुराने मामले में जल्द ही फैसला आने वाला है। तो उसने एक बार फिर रामबीर को मनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। इससे विवाद और गहरा गया। कोई चारा न बचता देख अमेरिका में बैठे जयकुमार ने रामबीर की हत्या की प्लानिंग रच डाली। क्या था वह शादी से जुड़ा विवाद, कैसे रची गई पूरी साजिश और किसने क्या-क्या भूमिका निभाई? पढ़िए दैनिक भास्कर एप की रिपोर्ट... पहले जानिए 25 साल पहले कैसे शुरू हुआ विवाद... अब जानिए कैसे विशाल ने अमेरिका से शूटर्स हायर किए... अब जानिए कैसे पुलिस के गिरफ्त में आए शूटर्स... रामबीर के बेटे ने किसी पर शक नहीं जतायाघटना के बाद गोल्डी ने किसी पर शक नहीं जताया। अब पुलिस के सामने केस को ट्रेस करने की चुनौती थी, लेकिन PGI में मरने से पहले रामबीर शर्मा ने जयकुमार पर शक जताया था। पुलिस को केस की जांच की शुरुआत मिल गई। पुलिस ने रामबीर शर्मा के बड़े भाई से जयकुमार के बारे में पूछताछ की। जयकुमार से पूछताछ हुई, इनकार कियापुलिस ने जयकुमार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, लेकिन जयकुमार ने साफ इनकार कर दिया। अब सिर्फ शूटर्स से ही केस का खुलासा होना था। पुलिस के पास शूटर्स की सीसीटीवी फुटेज थी, लेकिन उसमें उनके चेहरे नहीं दिख रहे थे। उन्होंने सिर पर टोपी भी पहनी थी। बाइक को कैमरे से दूर खड़ा किया था। इससे पुलिस की चुनौनी फिर बढ़ गई। विशाल के बारे में छानबीन की तो सुराग हाथ लगाकेस की जांच कर रहे सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि जयकुमार के खिलाफ कोई सबूत नहीं था। इसलिए शूटर्स का पकड़ा जाना जरूरी था। इस बीच पुलिस को जयकुमार के बेटे विशाल के बारे में पता चला, जो अमेरिका में था। पुलिस ने उसके बारे में छानबीन की। विशाल फोन कॉल्स के जरिए नितिन के संपर्क में था, यहीं से सुराग पुलिस के हाथ लगा। नितिन पेशेवर आरोपी, कई केस दर्ज, पुलिस ने तलाश शुरू कीमोहनलाल ने बताया कि नितिन और विशाल की फोन पर बातचीत का पता लगने के बाद पुलिस ने जयकुमार से फिर पूछताछ की। साथ ही नितिन के बारे में छानबीन की तो पता चला कि उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। नितिन पेशेवर आरोपी है। वह अपने मौसेरे भाई साहिल के साथ पैसे लेकर काम करता है। इसके बाद पुलिस ने नितिन और साहिल की तलाश शुरू कर दी। 28 नवंबर को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े, दो को गोली लगीइंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि 28 नवंबर को उनकी टीम को सूचना मिली कि जीटी रोड पर 3 संदिग्ध घूम रहे हैं, जिनके पास हथियार भी हैं। पुलिस ने तीनों को काबू करने की कोशिश की, तो 2 युवकों ने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किए, जिसमें नितिन और साहिल की टांगों में गोलियां लगीं। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि इनके तीसरे साथी अनमोल ने सरेंडर कर दिया। बाइक, कपड़े जलाए और मोबाइल-सिम तोड़ीइंचार्ज मोहन लाल ने आगे बताया कि तीनों ने पूछताछ में रामबीर हत्याकांड की पूरी कहानी बताई। तीनों ने कबूला कि रामबीर शर्मा और उसके बेटे विशाल की हत्या का प्लान बनाया था। वारदात के बाद शूटर्स ने बाइक और कपड़ों को जला दिया, ताकि किसी के हाथ न लगे। साथ ही विशाल के साथ बातचीत में इस्तेमाल मोबाइल और सिम कार्ड भी तोड़ दिए। पुलिस ने जयकुमार और रेकी करने वालों को भी अरेस्ट कियामोहनलाल के मुताबिक, तीनों शूटर्स के कबूलनामे के बाद पुलिस ने जयकुमार को भी काबू किया। इसके साथ रेकी करने वाले कृष्णा उर्फ गांधी निवासी शास्त्रीनगर थानेसर, चेतन नाथ निवासी चनारथल कॉलोनी कुरुक्षेत्र को भी गिरफ्तार कर लिया। मोहनलाल ने बताया कि नितिन और साहिल की टांगों का ऑपरेशन किया जाना है, जिसके बाद उनको गिरफ्तार किया जाएगा। शूटर्स ने पूछताछ में खुलासा किया कि वारदात के लिए जिला पलवल के होडल से उन्होंने हथियार लिए थे। पुलिस हथियार विक्रेता की तलाश कर रही है। विशाल के खिलाफ LOC जारीसीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि अमेरिका में बैठे विशाल को पकड़ने के लिए उसके खिलाफ लुक आउट सकुर्लर (LOC) जारी किया गया है। विशाल के इंडिया आने पर पुलिस उसे काबू कर लेगी। पुलिस के पास उसके खिलाफ काफी सबूत हैं। इसके अलावा जब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी तो उसमें भी कई सुराग मिलेंगे। ॰॰॰॰॰॰॰ रामबीर हत्याकांड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.... पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए मर्डर:कुरुक्षेत्र में व्यापारी हत्याकांड में शूटर्स का खुलासा, 25 साल पहले महिला से बात करने की रंजिश हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में व्यापारी रामबीर शर्मा हत्याकांड के शूटर्स पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गए। शूटर्स काे ऑपरेशन के बाद पुलिस गिरफ्तार करेगी। हालांकि उनके NIT कुरुक्षेत्र गेट के पास रहने वाले अनमोल से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में अनमोल ने खुलासा किया, उनको सुपारी देकर हायर किया गया था। (पूरी खबर पढ़ें)
फरीदाबाद शनिवार से आईएमटी क्षेत्र में आईएमटी इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 आयोजन किया गया, जिसमें फरीदाबाद सहित दिल्ली- एनसीआर के औद्योगिक कंपनियों शामिल हुई। इस एक्सपो में कंपनियों में बनने वाले स्वदेशी और विदेशी सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि फरीदाबाद क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा देना और रोजगार के रास्ते युवाओं के लिए खोलना। इस दौरान विकटुरा कंपनी के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ उद्योगपति एचएस बांगा ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से भारत का गारमेंट एक्सपोर्ट और डायमंड कारोबार पर बड़ा असर पड़ा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर पर टैरिफ का असर बहुत कम दिखा है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में स्थिति फिर सामान्य हो जाएगी। 116 कंपनियों ने लिया भाग, 9 दिसंबर तक चलेगा इस वर्ष के एक्सपो में 116 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया है। इन कंपनियों ने अपने-अपने उद्योगों में तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनियां लगाई हैं। यह चार दिवसीय प्रदर्शनी 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, युवा, कारोबारी और उद्योगपति पहुंच रहे हैं। सकारात्मक कदम उठा रही सरकार उद्योगपति एचएस बांगा ने कहा कि सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है। उनका कहना था कि सरकार चाहती है कि भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर बने और उद्योगपति भी इस दिशा में पूरा सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर नीतियों के कारण उद्योग बढ़ रहे हैं और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। टैरिफ का भारतीय उद्योगों पर बड़ा असर नहीं आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ का भारतीय उद्योगों पर कोई बड़ा नकारात्मक असर नहीं पड़ा है। बल्कि इसने स्वदेशी उत्पादों के प्रति रुचि बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में मदद की है। उद्योगपतियों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल उद्योग जगत को जोड़ते हैं, बल्कि युवाओं को नए अवसर भी प्रदान करते हैं, जिससे रोजगार व कौशल विकास को नई दिशा मिलती है। इस मौके पर आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा, उद्योग जगत से जुड़े अन्य प्रतिनिधि और कारोबारी मौजूद रहे।
हरियाणा के गुरुग्राम के गांव भौड़ा खुर्द में भात न्योतना खूब सुर्खियां बटोर रहा। इसकी वजह भी खास रही। असल में होने वाले दूल्हे रोहित दहिया की मां पिंकी दहिया अपने भाई प्रदीप पंवार को शादी का न्योता देने हेलिकॉप्टर से पहुंचीं। वो भी तब, जब दोनों के गांव की दूरी महज 25 किलोमीटर है। पिंकी का कहना है कि बस इस मौके को यादगार बनाना था, इसलिए ऐसा किया। शादी 11 दिसंबर को दिल्ली के द निकुंज में होगी। गांव भौड़ा खुर्द में हेलिकॉप्टर उतारने के लिए गेहूं के खेत में विशेष तौर पर हेलीपैड तैयार किया गया। गांव में पहली बार हेलिकॉप्टर उतर रहा था, जिसे देखने के लिए काफी लोग जुट गए। हेलिकॉप्टर के इंतजार में खड़ी महिलाएं सुहाग-शगुन के गीत गाने लगीं। गुरुवार दोपहर जब हेलिकॉप्टर उतरा तो चारों तरफ तालियों, सीटियों और ढोल की गूंज होने लगी। रोहित दहिया अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं। वह केटीआर फ्रेट कंपनी के सीईओ एवं फाउंडर हैं और उनका बिजनेस भारत ही नहीं, अमेरिका, कनाडा, दुबई समेत कई देशों में फैला हुआ है। उनकी शादी झाड़सा 360 खाप के प्रधान महेंद्र सिंह ठाकरान की पौत्री सृष्टि से हो रही है। महेंद्र ठाकरान क्षेत्र का बड़ा सामाजिक चेहरा है। मां की खुशी के लिए बुक किया हेलिकॉप्टररोहित ज्यादातर प्राइवेट हेलिकॉप्टर और फ्लाइट्स में सफर करते है। मां पिंकी दहिया की खुशी और गांव की इस खास रस्म को यादगार बनाने के लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर बुक कर दिया। पिंकी, पति नरेंद्र दहिया के अलावा जेठानी सुनीता दहिया, देवरानी सरिता दहिया और बेटी विशु के साथ धनवापुर से करीब 25 किलोमीटर दूर भौड़ा खुर्द पहुंचीं। लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत कियाजैसे ही हेलिकॉप्टर लैंड हुआ और पिंकी बाहर निकली तो ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा शुरू कर दी। ढोल की थाप पर महिलाएं नाचने लगीं। परिवार के बुजुर्गों की आंखें खुशी से नम हो गईं। ग्रामीणों ने कहा कि हमने तो फिल्मों में ही देखा था, आज अपनी गांव की बेटी को हेलिकॉप्टर से उतरते देख लिया। भाई-भाभी ने पारंपरिक तरीके से आवभगत कीमामा प्रदीप कुमार पंवार पंचायत समिति पटौदी के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बहन पिंकी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। फूल-मालाएं और आरती की थाली के साथ पूरा परिवार स्वागत के लिए खड़ा था। पिंकी और प्रदीप चार बहन भाई हैं। भाई भी ट्रांसपोर्टर हैप्रदीप पंवार भी बड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं। वे भावुक होकर बोले कि मेरे भांजे रोहित ने अपनी मां को यह अनमोल तोहफा दिया। आज हमारा तो सारा गांव ही खुश है। ग्रामीणों ने बताया कि भले ही आजकल दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर से बारात या विदाई के लिए आते-जाते दिखते हैं, लेकिन बहन का भात न्योतने हेलिकॉप्टर से आना हरियाणा के गांव में शायद पहली बार हुआ है। भात एक रस्म है, जिसमें भाई अपनी बहन के बच्चों की शादी में उपहार, कपड़े व कीमती सामान लेकर जाते हैं। उससे पहले बहन अपने मायके भाई को शादी का न्योता देने पहुंचती हैं, जिसे भात न्योतना कहते हैं। लॉजिस्टिक्स प्रॉब्लम पर फोकस करती है कंपनीरोहित दहिया की कंपनी KTR एक इंटरनेशनल फ्रेट ब्रोकर है। जो सामान के ट्रांसपोर्टेशन में स्पेशलाइज्ड है। इंटीग्रेटेड ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करवाती है। KTR फ्रेट दुनिया भर की कंपनियों और सभी इंडस्ट्रीज के लिए लॉजिस्टिक्स की समस्याओं को हल करने पर फोकस करती है, चाहे वे कितनी भी सिंपल या कॉम्प्लेक्स क्यों न हों। इनका मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट सिस्टम है, जो समुद्र, एयर, रेल और रोड ट्रांसपोर्टेशन में है। ढाई घंटे बाद घर लौटेहेलिकॉप्टर करीब ढाई घंटे गांव में रुका। इस दौरान भात की रस्म पूरी हुई, मिठाइयां बांटी गईं और ढेर सारी फोटो-वीडियो खींची गईं। इसके बाद पिंकी दहिया और उनका परिवार दोपहर करीब 4 बजे फिर हेलिकॉप्टर से वापस धनवापुर लौट गए। जाते-जाते उन्होंने हाथ हिलाकर सबको बाय कहा और पूरा गांव एक बार फिर तालियां बजाता रहा। बच्चों ने ली सेल्फी, दूर दराज से नजारा देखने पहुंचे लोगगांव के बच्चों ने हेलिकॉप्टर के पास सेल्फी लीं, बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया और महिलाओं ने गीत गाकर पूरा माहौल बदल दिया। कई लोग तो दूर-दराज के गांवों से सिर्फ यह नजारा देखने आए थे। इस मौके पर गांव के सरपंच कुलदीप, पूर्व सरपंच धर्मपाल, डॉ. रीतू दहिया, समाजसेवी राजपाल, भीम सिंह, सुंदर, बलवान सिंह, लक्ष्मीनारायण, एडवोकेट ममता राठी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
अमेरिकी कोच की अगुवाई में बास्केटबॉल रिफ्रेशर कोर्स शुरू
लुधियाना| गुरु नानक देव स्टेडियम लुधियाना में शुक्रवार से बास्केटबॉल का 5-दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स शुरू हो गया है। 5 से 9 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कुल 17 कोच और खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ट्रेनिंग सत्र की अगुवाई अमेरिकी विशेषज्ञ कोच स्कॉट फ्लेमिंग कर रहे हैं, जो इंटरनेशनल लीग्स, एलीट प्लेयर डेवलपमेंट और प्रोफेशनल कोचिंग में लंबे अनुभव के लिए जाने जाते हैं। फ्लेमिंग का यह दौरा पंजाब में पहली बार किसी आधिकारिक कार्यक्रम के तहत हो रहा है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों और कोचों में खासा उत्साह है। यह पहल पंजाब स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स और पंजाब बास्केटबॉल फेडरेशन के सहयोग से आयोजित की गई है। इसका उद्देश्य राज्य में बास्केटबॉल कोचिंग के स्तर को ऊंचा उठाना और जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को सुधारा जाना है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे इंटरनेशनल लेवल के कोर्स से राज्य के युवाओं को बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का आत्मविश्वास मिलेगा।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीय नागरिकों के निर्वासन के दौरान अमानवीय व्यवहार का मुद्दा उठाया। उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए विदेश मंत्री पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। सांसद सुमन ने कहा कि सरकार ने पहले सदन को आश्वस्त किया था कि अमेरिका से बातचीत के बाद इस अमानवीय कृत्य पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि 2009 से अब तक 18,832 भारतीयों को अमेरिका ने निर्वासित किया है। विदेश मंत्री का यह दावा कि 5 फरवरी 2025 के बाद किसी भारतीय के साथ दुर्व्यवहार नहीं हुआ, असत्य है। सुमन ने 25 सितंबर 2025 को 73 वर्षीय हरजीत कौर का उदाहरण दिया, जो 33 साल से अमेरिका में रह रही थीं। उन्हें हिरासत केंद्र में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा और अमानवीय ढंग से बेड़ियां पहनाकर भारत भेजा गया था। विदेश मंत्री ने स्वयं हरजीत कौर के साथ हुए दुर्व्यवहार को स्वीकार किया है। सांसद सुमन ने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार ने भारत की साख अमेरिका के हाथों गिरवी रख दी है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा अमेरिका से निरंतर वार्ता के बावजूद भारतीयों के साथ यह अमानवीय कृत्य जारी है। सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग... सुमन ने इस दुर्व्यवहार के लिए भारत सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जो फर्जी संस्थाएं गैर-कानूनी ढंग से भारतीयों को विदेशों में भेज रही हैं, उनके खिलाफ सरकार की नीति लचर है। उन्होंने सरकार से इन संस्थाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर इस अवैध कृत्य को रोकने की मांग की, ताकि भारतीय नागरिकों को अमेरिका में अपमानित न होना पड़े।
आगरा अमेरिकी नागरिक से 4 हजार डॉलर की लूट हुई है। वह आगरा में शादी में शामिल होने आई थी। आज उनकी फ्लाइट थी। वह आगरा से दिल्ली जा रही थी। रास्ते में दो बाइक पर सवार 6 लोग आए। उन्होंने महिला की गाड़ी रुकवा कर पर्स छीन लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे पर नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस पीड़िता से पूछताछ कर रही है। घटना थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के झरना नाला की घटना है। अब पढ़िए पूरा मामलाकुमारी वर्मन (80) नाम की महिला अमेरिका में 15 साल से रह रही है। वह अपने परिवार के 6 लोगों के साथ आगरा में शादी में शामिल होने आई थी। उनके किसी रिश्तेदार के यहां शादी थी। आज सभी लोगो की दिल्ली से फ्लाइट थी। इन लोगों ने 3 इनोवा गाड़ी आदर्श ट्रैवल्स से बुक की थी। 2 गाड़ियों में 4 लोग थे। एक गाड़ी में कुमारी वर्मन और एक लोग और थे। उनका ड्राइवर जगवीर था। गाड़ी झरना नाला के पास पहुंची। तभी दो बाइक पर सवार 6 लोग आए। उन्होंने कहा- तुम्हारी गाड़ी पंचर हो गई है। लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी वहां पर नहीं रोकी। ड्राइवर ने गाड़ी एक किमी आगे मंडी समिति के पास रोकी और पंचर चेक करने लगा। गाड़ी का शीशा खुला था, महिला से पर्स छीनातभी बाइक सवार फिर से आ गए। गाड़ी का शीशा खुला था। एक बाइक सवार ने महिला से पर्स छीन लिया। महिला से उसकी छीना छपटी भी हुई। लेकिन वह महिला का पर्स उठा ले गया। पर्स में 4 हजार डॉलर और पासपोर्ट और कुछ इंडियन करेंसी थी। पुलिस को ड्राइवर पर शकइसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। हाईवे पर नाकेबंदी कर दी गई। मौके पर डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास भी पहुंचे है। पुलिस को ड्राइवर पर शक है। ड्राइवर सही से कुछ बता नहीं रहा है। शादी में आगरा आई थींपीड़िता कुमारी वर्मन के रिलेटिव ने बताया- वो शादी समारोह में आए थे। रात 2 बजे दिल्ली से उनकी फ्लाइट थी। वो फ्लाइट लेने के लिए आगरा से दिल्ली जा रही थी। कार में दो लोग थे। घटना के बाद दूसरे साथी को दूसरी कार से रवाना किया गया। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया- पर्स में 4 हजार यूएस डॉलर और डॉक्यूमेंट थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। छानबीन की जा रही है। ड्राइवर पर भी शक है। वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है।
लखनऊ की मेनका सोनी को वाशिंगटन के रेडमंड शहर का सिटी काउंसिल चुना गया है। वह इस पद पर चुनी जाने वाली पहली महिला NRI हैं। मेनका ने श्रीमद्भागवत गीता हाथ में लेकर शपथ ली। इस दौरान उन्होंने भारतीय हैंड-एम्ब्रॉयडरी का पैंट-सूट पहन रखा था। US जज रसेल ने उन्हें शपथ दिलाई। भारतीय मूल की मेनका ने आठ साल से सत्ता में जमे प्रतिद्वंदी को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। शपथ ग्रहण में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग शामिल हुए। मेयर एंजेला बिर्नी, सिटी काउंसिल के सदस्य और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता उपस्थित रहे। सिटी काउंसलर बनने के बाद सीएटल में भारतीय दूतावास के प्रकाश गुप्ता ने भी सम्मानित किया। मेनका ने भविष्य की योजनाएं बताईं जीत पर मेनका सोनी ने कहा- ये भारतीय समुदाय की जीत है। रेड मंड एक वैश्विक शहर है। मैं इसके विविध और प्रतिभाशाली निवासियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस करती हूं। गीता हाथ में लेकर शपथ लेना मेरे लिए सत्य, कर्तव्य और सेवा के उन मूल्यों की याद दिलाने वाला क्षण था, जिन्हें मैं सार्वजनिक जीवन में हमेशा निभाऊंगी। उन्होंने अपने लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा- सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करना, सभी के लिए न्यायसंगत और सुलभ आवास, छोटे व्यवसायों और आर्थिक विकास का समर्थन, शहर की सुरक्षा, स्थिरता और दीर्घकालिक योजनाएं बनाने पर फोकस रहेगा। साथ ही हर आवाज को सुना और सम्मानित किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। आगरा में जन्म, 30 साल का अनुभव आगरा में जन्मीं मेनका सोनी की पढ़ाई-लिखाई लखनऊ में हुई। लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया। करीब 2 दशक तक लखनऊ में रहीं। इसके बाद करियर के लिए बाहर कदम बढ़ाया। वह 30 से अधिक वर्षों से वैश्विक कॉर्पोरेट क्षेत्र में हैं। उनके पास माइक्रोसाफ्ट, स्टार बक्स, जनरल मोटर्स और टी मोबाइल जैसी कंपनियों में काम करने का अनुभव है। प्रेसिडेंट लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित मेनका ने वॉशिंगटन राज्य में महिला सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा, युवाओं के विकास, मानसिक स्वास्थ्य, सामुदायिक सुरक्षा, बेघर लोगों की मदद समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा से लोगों के दिलों में छाप छोड़ी। वह इम्पावरिंग नामक गैर-लाभकारी संस्था की संस्थापक और अध्यक्ष हैं। इस संस्था ने पांच लाख से अधिक लोगों की मदद की है। इसके लिए उन्हें US कांग्रेस द्वारा Top-20 Influential Women Award और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेसिडेंट लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया था। ................................. यह खबर भी पढ़ें रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को ढूंढने निकलीं लखनऊ मेयर: सपा पार्षद के प्लॉट पर मिलीं 80 झोपड़ियां; खर्कवाल बोलीं- इनमें घुसपैठिए रहते हैं सीएम योगी के निर्देश के बाद लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल खुद ही बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को ढूंढने निकलीं। वह गुरुवार को गुडंबा थाना क्षेत्र के फूलबाग बहादुरपुर में नगर निगम की टीम लेकर पहुंच गईं। वहां सपा पार्षद के प्लॉट पर 80 झोपड़ियां मिलीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
अमेरिकी टूरिस्ट के उदयपुर की झील में शौच का दावा झूठा, वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला ऑस्ट्रेलिया की Ellie-Jean Coffey हैं. यह वीडियो उदयपुर का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक के Kimberley क्षेत्र का है.
चंडीगढ़ के स्टूडेंट लीडर इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या को लेकर गैंगस्टर आमने-सामने हैं। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने पैरी की हत्या की जिम्मेदारी ली। इसके बदले में लॉरेंस के साथी रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने धमकी की वॉयस रिकॉर्डिंग जारी की। जिसमें गोल्डी ने सीधे लॉरेंस को मारने की धमकी दी। इसके तुरंत बाद लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर की वॉयस रिकॉर्डिंग आ गई। उसने गोल्डी बराड़ को धमकाते हुए कहा कि तुझसे पहले चप्पल साफ कराएंगे, फिर तुझे मौत देंगे। लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंगस्टर्स की दुनिया में नए नहीं हैं। लॉरेंस पहले से क्राइम वर्ल्ड का बड़ा चेहरा है तो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ भी सुर्खियों में आ गया। अब चंडीगढ़ हत्याकांड के बाद गैंगस्टर हैरी बॉक्सर भी सुर्खियों में आ गया है। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैरी बॉक्सर पर 10 से ज्यादा केस हैं। गोल्डी बराड़ से रिश्ते बिगड़ने के बाद लॉरेंस ने हैरी बॉक्सर को कमान सौंपी है। हैरी बॉक्सर पर रिटायर्ड IAS अफसर से मारपीट, पुलिसकर्मी को मुर्गा बनाने समेत लूट-रंगदारी के कई केस हैं। वह अमेरिका में बैठकर लॉरेंस गैंग का रंगदारी नेटवर्क चला रहा है। इस रिपोर्ट में जानिए, कैसे पुलिसवाला बनने का सपना देखने वाला हरिचंद जाट गैंगस्टर हैरी बॉक्सर बन गया… नौकरी की तैयारी की, जयपुर में बॉक्सिंग करता रहाहैरी बॉक्सर का असली नाम हरि चंद है। वह अलवर से अलग हुए कोटपूतली के गांव चतरपुरा आढी गेली का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 36 साल है। हैरी बॉक्सर ने 12वीं तक गांधी स्कूल बानसूर में पढ़ाई की है। उसने बानसूर कॉलेज से बीए किया है। इसके अलावा राजस्थान पुलिस, आर्मी और एसएससी कॉम्पीटिशन एग्जाम दिए, लेकिन क्लियर नहीं कर पाया। इसके लिए उसने जयपुर और अलवर में रहकर भी तैयारी की थी। उसके पिता गिरधारी खेती करते हैं। हैरी बॉक्सर के 2 बच्चे हैं। बेटा नौवीं और बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती है। हैरी का छोटा भाई विक्की फाइनेंस का काम करता है। पिता के पास 20 बीघा जमीन, नौकरी न मिली तो क्रिमिनल बनाउसके गांव के लोगों के मुताबिक हैरी के पिता के पास करीब 20 बीघा जमीन है। अच्छी खेती होती है। हालांकि उनका परिवार सामान्य है। हैरी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगा था। करीब 4 से 5 साल तैयारी भी की। लेकिन, सरकारी नौकरी नहीं लग सकी। इसके बाद हैरी जयपुर में बॉक्सिंग की कोचिंग करने लगा। गांव के लोगों के मुताबिक नौकरी न लग पाने के कारण वह क्राइम की दुनिया में चला गया। उस पर मुकदमे दर्ज होने लगे। इसके बाद 2022 में वह फरार हो गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। यह पता चला कि वह नेपाल के रास्ते विदेश भाग गया। 2 साल पहले परिवार को पता चला कि हैरी बॉक्सर अब बड़ा क्रिमिनल बन गया है। हालांकि जब उसका नाम लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ा तो परिवार वाले भी चौंक गए। अब वह खुलकर लॉरेंस के लिए काम कर रहा है। बॉक्सर की बॉडी देख कोई झगड़ा नहीं करतागांव के लोग बताते हैं कि हैरी बॉक्सर शरीर से पहलवान था। इस वजह से कोई उसके साथ पंगा नहीं लेता था। कोई भी उससे झगड़ा करने की हिम्मत नहीं करता था। हालांकि लॉरेंस गैंग के टच में आने के बाद वह लोगों को धमकाने लगा। उसके खिलाफ जयपुर, अलवर, सीकर, धौलपुर, करौली समेत कई जगहों पर केस दर्ज होते चले गए। इस वक्त उस पर 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं। हैरी बॉक्सर और गोल्डी बराड़ हुए आमने-सामने, एक-दूसरे को दी धमकी ऑडियो में लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर ने क्या कहा... जानिए, गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस को लेकर क्या कहा था... ------------ ये खबरें भी पढ़ें.... चंडीगढ़ मर्डर, गोल्डी बराड़ की धमकी से भड़का लॉरेंस गैंग, गैंगस्टर बॉक्सर बोला- तुझसे पहले चप्पल साफ कराएंगे, फिर मौत देंगे चंडीगढ़ में इंदरप्रीत पैरी के कत्ल के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गैंगस्टर लॉरेंस को धमकी देने के बाद लॉरेंस का गैंग बुरी तरह से भड़क गया है। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने ऑडियो जारी कर गोल्डी बराड़ को सीधी धमकी दी है। बॉक्सर ने कहा कि गोल्डी बराड़ लॉरेंस भाई की चप्पल उठाता था। पूरी खबर पढ़ें... चंडीगढ़ पैरी हत्याकांड में ASI भाई के खुलासे, बोला- हमलावर कई दिनों से घर की रेकी कर रहे थे चंडीगढ़ के सेक्टर 26 की टिंबर मार्केट में मारे गए बदमाश इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या मामले में भाई ने कई खुलासे किए हैं। भाई ने कहा कि हमलावर पिछले कई दिनों से उनके घर की रेकी कर रहे थे। पैरी के बड़े भाई हरनीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में ये खुलासे किए। वह खुद पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर हैं। पूरी खबर पढ़ें...
चीन की लीडिंग प्राइवेट स्पेस कंपनी लैंडस्पेस ने 3 दिसंबर को अपना पहला रीयूजेबल रॉकेट ZQ-3 Y1 लॉन्च किया। रॉकेट ने सफलतापूर्वक ऑर्बिट हासिल की, लेकिन फर्स्ट स्टेज बूस्टर की लैंडिंग के दौरान खराबी आ गई। यह रिकवरी साइट के ऊपर फट गया। यह चीन का पहला ऐसा प्रयास था जहां रीयूजेबल रॉकेट को ऑर्बिट में भेजा गया। अमेरिका अब भी इकलौता देश है, जिसका ऑर्बिटल क्लास बूस्टर धरती पर सफलतापूर्वक लौटा है। इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए सबसे पहले ऐसा किया था। इसके अलावा, जेफ बोजेस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ऐसा कर चुकी है। पिछले महीने न्यू ग्लेन रॉकेट अपने दूसरे मिशन में बूस्टर को रिकवर करने और रीयूज करने में कामयाब रहा था। मिशन की 3 तस्वीरें... मिशन का मकसद: रीयूजेबल टेक्नोलॉजी को टेस्ट करना इस मिशन का मकसद रॉकेट को लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) तक ले जाना और फर्स्ट स्टेज को वापस पृथ्वी पर लैंड करना था। हालांकि, आग लगने के कारण वो इसमें कामयब नहीं हो सका। टेस्ट कैसे रहा: लॉन्च स्मूथ हुआ लेकिन रिटर्न के दौरान फटा मिथेन-पवार्ड इंजन से चलता है रॉकेट छोटी-मोटी टेक्निकल प्रॉब्लम ने रॉकेट फेल हुआ एक्सपर्ट्स का कहना है कि छोटी-मोटी टेक्निकल प्रॉब्लम ने रॉकेट को फेल कर दिया। इस प्रॉब्लम को ठीक करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, ये पहला टेस्ट था, डेटा से हम अगली फ्लाइट्स को और मजबूत बनाएंगे। यह टेस्ट चीन की कॉमर्शियल स्पेस सेक्टर का हिस्टोरिक मोमेंट था, क्योंकि यह पहली बार किसी चाइनीज प्राइवेट फर्म ने ऑर्बिटल टेस्ट के साथ फर्स्ट स्टेज रिकवरी ट्रायल किया। अभी तक चीन के पास सिंगल-यूज रॉकेट्स हैं, लेकिन रीयूजेबल से कॉस्ट 30-50% कम हो सकती है। 2015 में झांग चांगवू ने बनाई थी लैंडस्पेस लैंडस्पेस बीजिंग बेस्ड प्राइवेट स्पेस फर्म है, जिसकी स्थापना 2015 में हुई था। इसके फाउंडर और CEO झांग चांगवू का फोकस रीयूजेबल रॉकेट टेक्नोलॉजी पर है। 2023 में लैंडस्पेस ने ZQ-2 के साथ दुनिया का पहला मिथेन-LOX रॉकेट ऑर्बिटल लॉन्च किया था। फ्यूचर प्लान्स: स्पेस स्टेशन सप्लाई से मून मिशन्स तक लैंडस्पेस 2026 से चीन के तियांगोंग स्पेस स्टेशन के लिए स्पेसक्राफ्ट लॉन्च मिशन्स करेगी। कंपनी रीयूजेबल टेक्नोलॉजी को वेरिफाई और अप्लाई करने पर काम जारी रखेगी। रीयूजेबल टेक से चीन सैटेलाइट कांस्टेलेशन, मून मिशन्स और स्पेस टूरिज्म पर फोकस करेगा।
भारत-अमेरिका विवाद में क्वाड का भविष्य दांव पर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा समूह क्वाड की सुरक्षा वार्ता हेतु नई दिल्ली में इस साल के अन्त तक प्रस्तावित क्वाड शिखर सम्मेलन-2025 अब भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव, जिसमें व्यापार और राजनीतिक दोनों मुद्दे शामिल हैं
अमेरिका को दुनिया को परमाणु संकट की ओर धकेलने की इजाज़त नहीं दी जा सकती
29 अक्टूबर को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि 'अन्य देशों के परीक्षण कार्यक्रमों के कारण, मैंने युद्ध विभाग (पेंटागन) को समान आधार पर हमारे परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है
अमेरिका में खुली 'बाहुबली द एपिक' की बुकिंग, सभी प्रीमियम लार्ज फॉर्मेट्स में होगी रिलीज
एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रैंचाइज़ी पहली और सबसे बड़ी अखिल भारतीय फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया और इतिहास रचा। दुनिया भर के दर्शकों द्वारा पसंद की गई इस महाकाव्य गाथा ने न केवल दिलों पर कब्ज़ा किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड भी ...
अमेरिका द्वारा बाहर की गई प्रतिभाओं को आकर्षित करने में लगा है चीन
भारत में उच्च विज्ञान संस्थानों की एक श्रृंखला मौजूद है। भारत के पास वर्तमान में उच्च विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए अनुसंधान परियोजनाओं को वित्तपोषित करने हेतु पर्याप्त धन है
सच साबित हो रहा है पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का अमेरिकी दबाव का आरोप
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती हसीना (शेख) वाजेद द्वारा अपने देशवासियों को दी गई गंभीर चेतावनी पर बहुत कम लोगों ने विश्वास किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लुभाने के लिए ब्रिटिश शाही तामझाम
ब्रिटेन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत और उन्हें लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है
अमेरिका की तरफ झुकाव से भारत को नुकसान
यह कहना-सुनना असामान्य नहीं है विदेश नीति नैतिक सिद्धांतों के बारे में नहीं बल्कि राष्ट्रीय हितों के बारे में होती है
एससीओ सम्मेलन:चीन ने अमेरिका को दिखाई ताकत
चीन ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 25वें शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित 20 से अधिक विश्व नेताओं को आमंत्रित कर बंदरगाह शहर तियानजिन में शानदार प्रदर्शन किया
'भारत-अमेरिका कृषि व्यापार : अवसर, जोखिम और संतुलन की चुनौती
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध लगातार व्यापक होने की संभावनाओं के बीच कृषि क्षेत्र इस साझेदारी का सबसे संवेदनशील और विवादास्पद हिस्सा बना हुआ है
ट्रम्प का अमेरिका भरोसेमंद नहीं, शी जिनपिंग का चीन हो सकता है और भी बुरा
अमेरिका के साथ भारत के मौजूदा व्यापार शुल्क विवाद के बावजूद, भारत को चीन से आयात को और बढ़ाने में सावधानी बरतनी चाहिए
'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद शाहरुख को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।
कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी
असम की रहने वाली अर्चिता फुकन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बीते दिनों अर्चिता ने एक अमेरिकी एडल्ड स्टार केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर शेयर की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अर्चिका फुकन है कौन? ...
द बंगाल फाइल्स के अमेरिका में होंगे 10 बड़े प्रीमियर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रखी अपनी राय
इंडियन सिनेमा के सबसे साहसी फिल्ममेकर्स में से एक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज और दबी हुई सच्चाइयों को सामने लाने वाले कहानी कहने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 'द ताशकंद फाइल्स' और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब वह अपनी ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। तनिष्ठा ने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया था और अब वो कैंसर की शिकार हो गई हैं। तनिष्ठा को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। एक्ट्रेस को कैंसर के बारे में चार महीने ...
मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के ...
4 साल की उम्र में श्रेया घोषाल ने ली संगीत की शिक्षा, अमेरिका में मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल दिवस'
बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल 12 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रेया का जन्म 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी सुरीली आवाज से बड़ी ...
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी दमदार अदाकारी से दुनियाभर में पहचान बनाई है। लेकिन इतनी लोकप्रियता के बावजूद भी सुनील शे्टी को बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने 2001 में अमेरिका में हुए अपने एक ...
भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर का ऐलान हो गया है। इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। ट्रेवर नोआ ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट किया। भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए ...
अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। वहीं अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से ...
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है। उन्होंने अमेरिका में आखिरी सांस ली। हेलेना के निधन की खबर मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। खबरों ...
Devara Part 1 advance booking: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। 'देवरा : पार्ट 1' की रिलीज में अब केवल एक महीना बचा ...
बचपन से एक्टर बनना चाहते थे सैफ अली खान, अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद रखा इंडस्ट्री में कदम
Saif Ali Khan Birthday: बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान 54 वर्ष के हो गए हैं। 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में जन्में सैफ अली खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनकी मां शर्मिला टैगोर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रही जबकि पिता नवाब पटौदी ...
अमेरिका में प्रभास की फिल्म 'कल्कि' का रिलीज से पहले जलवा, देखें मूवी मसाला
प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, फिल्म अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना रही है. देखें 'मूवी मसाला'.
Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा
कियारा आडवाणी शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल से इतर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनके खूबसूरत पिंक और ब्लैक गाउन के अलावा कुछ और भी था जिसने सबका ध्यान खींचा। रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर के रेड कार्पेट पर मीडिया को दिया गया उनका एक साक्षात्कार ऑनलाइन सामने आया है। इसमें कियारा को कान्स में पहली बार बोलने के बारे में दिखाया गया है, लेकिन उनका नया लहजा थोड़ा ध्यान भटकाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2024 | पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपने कान्स डेब्यू में सफेद पंजाबी सूट-सलवार में बिखेरा जलवा कियारा का ताज़ा लहजा? कियारा वीडियो में कहती हैं कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना 'बहुत ही विनम्र' है, खासकर जब वह एक अभिनेता के रूप में 10 साल पूरे कर रही हैं। वह कहती हैं, यह बहुत खास पल पर भी आता है। उनके विशेष रूप से 'बहुत' और 'पर' कहने के अमेरिकी तरीके ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या वह एक नया उच्चारण करने का प्रयास कर रही हैं। इसे भी पढ़ें: वोट डालने पहुंचे Deepika Padukone और Ranveer Singh, एक्ट्रेस का दिखा बेबी बंप, पर वह भीड़ से खुद को छुपाती दिखी | Viral Video ट्विटर क्या कहता है? एक व्यक्ति ने ट्विटर पर भविष्यवाणी की, “बॉलीवुड ट्विटर आपके उच्चारण के बारे में बात करने आ रहा है… भागो, कियारा भागो।” और निश्चित रूप से, ऐसा हुआ। मंच पर कई ट्वीट्स में कियारा के नए लहजे पर हैरानी जताई गई। एक प्रशंसक ने लिखा, मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन वह लहजा क्यों। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “इसकी तुलना में उनका अपना उच्चारण वास्तव में अच्छा है।” एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, भारतीय लहजा किसी भी तरह से बुरा या अपमानजनक नहीं है, फिर इन लोगों ने इसे क्यों नहीं चुना और पूरी चीज़ को बर्बाद कर दिया। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा “क्या कियारा आडवाणी सोचती हैं कि जब वह इस तरह की बातें करती हैं तो वह किम कार्दशियन हैं? कृपया उस ऐंठन वाले लहजे को रोकें। आप इसके लिए कूल या मजाकिया नहीं हैं। कियारा इससे पहले वेरायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की, मनोरंजन उद्योग की अन्य महिलाओं के एक पैनल में शामिल हुईं। कान्स और कियारा पर कान्स फिल्म महोत्सव मंगलवार रात क्वेंटिन डुपिएक्स के ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के विश्व प्रीमियर के साथ शुरू हुआ, जिसमें ली सेडौक्स, विंसेंट लिंडन, लुइस गैरेल और राफेल क्वेनार्ड ने अभिनय किया। कियारा राम चरण-स्टारर गेम चेंजर में दिखाई देने की तैयारी कर रही हैं, जो एस. शंकर द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है। तेलुगु फिल्म जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। वह ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर 2 में वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड में शामिल होने के लिए भी तैयार हैं, जिसमें आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर भी होंगे। इसके अलावा कियारा के पास डॉन 3 भी है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ अभिनय करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉक्सिक में यश के साथ आडवाणी भी नजर आएंगे। Kiara Advani's accent pic.twitter.com/A5WFyGzdkC — bebo (@bollypopgossip) May 19, 2024
'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहाGoldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टरको लेकरअमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा
जिंदा हैSidhu Moose Wala की ह्त्या करने वालाGoldy Brar! मास्टरमाइंड को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
कौन हैGrammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल
अमेरिका में रची गई साजिश! सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा?
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले को लेकर अब अपडेट सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने शूटिंग में इस्तेमाल बाइक को कुछ दिन पहले रायगढ़ के एक शोरूम से खरीदी थी. मामले में और क्या-क्या खुलासे हुए हैं. देखें.
क्या सच में अमेरिका में रहती है दिलजीत की पत्नी-बेटा? मॉडल ने खोली पोल
दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. दिलजीत ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ रिलेशंस को लेकर खुलासा किया, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया था. हालांकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में अटकलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनके एक दोस्त ने हाल ही में दावा किया कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.
Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च,ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

