झाबुआ शहर के मोजीपाड़ा क्षेत्र में सोमवार रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर मारने वाली कार का नंबर MP 45 C 3244 है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और उसका चालक नशे में धुत था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा टक्कर मारने के बाद कार चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से वह कामयाब नहीं हो सका। लोगों ने कार चालक को तुरंत पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। चालक को पुलिस थाने ले गई घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर, कोतवाली पुलिस चालक को थाने ले गई और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। कोतवाली पुलिस ने इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।
संतकबीर नगर में धर्मसिंहवा एसओ हटाए गए:79 पुलिसकर्मियों का तबादला, पांच दिन में तीन थानाध्यक्ष बदले
संतकबीरनगर जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए गए हैं। पिछले पांच दिनों में कुल 79 पुलिसकर्मियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है। इनमें तीन थानों के थानाध्यक्ष भी शामिल हैं। सोमवार देर शाम जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार, धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह को उनके पद से हटाकर प्रभारी सर्विलांस सेल बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर हरिकेश भारती को धर्मसिंहवा का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले, पांच दिन पूर्व जारी सूची में मेंहदावल और बखिरा के थानाध्यक्षों का भी स्थानांतरण किया जा चुका है। सोमवार की सूची में राजेश कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बखिरा, विनोद कुमार यादव को थाना धनघटा और ओम प्रकाश सिंह को थाना बखिरा भेजा गया है। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि ये सभी स्थानांतरण जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
नैनी में 25 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त:पीडीए ने जोन 4 में पांच जगहों पर की कार्रवाई
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने सोमवार, 17 नवंबर को जोन-04 क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत नैनी और देवघरा क्षेत्र में पांच स्थानों पर कुल 25 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों और मौके के निरीक्षण के बाद की गई। पहली कार्रवाई देवघरा उपरहार और नैनी के आसपास हुई। यहां स्टालिन सिंह पुत्र आरुण सिंह और अन्य द्वारा लगभग 03 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। पीडीए टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस क्षेत्र में अवैध विकासखोरी की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। दूसरी कार्रवाई रमसा रोड, नैनी देवघरा क्षेत्र में की गई। अनूप मिश्रा उर्फ बब्लू मिश्रा पुत्र अरुण कुमार मिश्रा द्वारा लगभग 10 बीघा कृषि भूमि पर बिना अनुमति के लेआउट काटकर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। पीडीए ने इस भूमि को मुक्त कराया। इसके बाद तीसरी कार्रवाई जनपूज्य स्कूल के उत्तर, नैनी क्षेत्र में हुई। यहां अंकित मिश्रा और अन्य व्यक्तियों द्वारा करीब 05 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉट कटिंग को पीडीए टीम ने ध्वस्त किया। चौथी कार्रवाई में अजय यादव और अन्य द्वारा मेवाड़ ओमकार के पास लगभग 03 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को हटाया गया, साथ ही मौके पर मौजूद निर्माण सामग्री भी हटवाई गई। अंतिम कार्रवाई जनपूज्य के पीछे नैनी क्षेत्र में की गई। यहां श्री अमर लाल और अन्य द्वारा करीब 04 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की गई थी। पीडीए टीम ने पूरी अवैध संरचना को हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस पूरे अभियान में जोनल अधिकारी के साथ-साथ अधिशासी अभियंता, सुपरवाइजर, प्रवर्तन टीम और थाना नैनी की पुलिस भी मौजूद रही। सभी संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार सूचना रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद श्रावस्ती जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इंडो-नेपाल सीमा सहित जिले के सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) मुकेश चंद्र उत्तम ने थाना मल्हीपुर क्षेत्र के अंतर्गत इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित रघुनाथपुर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना मल्हीपुर और सिरसिया की टीमों ने स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ मिलकर इंडो-नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। संवेदनशील क्षेत्रों, साप्ताहिक बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों और धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की लगातार तलाशी ली जा रही है। ASP मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि नेपाल से भारत आने वाले रास्तों, पगडंडियों और वन मार्गों पर पुलिस और SSB द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। ककरदरी घाट से नाव द्वारा नेपाल से खरीदारी करने आने वाले लोगों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। जंगली रास्तों पर भी पुलिस और SSB की टीमें गश्त कर रही हैं, और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है। यूपी 112 पीआरवी को निरंतर भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी इनपुट को गंभीरता से लिया जा सके। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। स्थानीय स्तर पर खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। श्रावस्ती पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस या आपातकालीन नंबर डायल 112 पर दें। पुलिस ने कहा कि इस परिस्थिति में आपसी सहयोग और समन्वय अत्यंत आवश्यक है, और प्रशासन आपकी सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
लखनऊ के भारतीय शिक्षा बोर्ड हरिद्वार की ओर से चारबाग स्थित एनआर स्टेडियम पर सोमवार को ईसाबेला थार्न स्कूल की देखरेख में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में जीएसएस आगरा की भावना ने 100 मीटर दौड़ में सभी को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल किया। पीजी हरिद्वार की एन. अपूर्वा रनर अप रही। पीजीडी टिहरी की प्रज्ञा शंकर और पीजी हरिद्वार की अनुष्का को तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने ध्वजरोहण और दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर भारतीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ.एनपी सिंह ने खेल मंत्री को प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में विंग कमांडर भारतीय वायुसेना पुष्कल द्विवेदी मौजूद रहे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में गोपीनाथ कॉलेज के आलोक मिश्र और अग्रसेन इंटर कॉलेज के डॉ. लाल प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रायबरेली में बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा फुरसतगंज-रायबरेली मार्ग पर हुआ। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना रात करीब 9:45 बजे हुई। बोलेरो फुरसतगंज से रायबरेली की ओर जा रही थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक रायबरेली से फुरसतगंज स्थित अपने रिश्तेदार के यहां बारात में शामिल होने जा रहे थे। बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गए। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय सनी पुत्र कल और 18 वर्षीय निहाल पुत्र महेंद्र के रूप में हुई है। दोनों सोनिया नगर, छोटा घोसियाना, नगर कोतवाली के निवासी थे। हादसे में 40 वर्षीय विजय कुमार पुत्र मंसाराम गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज रायबरेली के जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी अरुण नौवहार ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बुरहानपुर डीईओ संतोष सोलंकी निलंबित:संभागायुक्त ने सरकारी काम में लापरवाही पर की कार्रवाई
बुरहानपुर में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) संतोष सिंह सोलंकी को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के चलते की गई है। सोलंकी का निलंबन कलेक्टर द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन और सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर कार्रवाई न करने के आधार पर किया गया है। उन पर कई मामलों में जिम्मेदारियों का सही ढंग से पालन न करने का आरोप है। नोटिसों का जवाब तक नहीं दिया डीईओ सोलंकी को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों, जन आकांक्षा के प्रकरणों और धरबी आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान में निष्क्रिय रहने जैसे मामलों में बार-बार कारण बताओ नोटिस दिए गए थे। लेकिन उन्होंने न तो इनका जवाब दिया और न ही कार्यप्रणाली में सुधार किया। पूर्व कलेक्टर ने भी उन्हें चेतावनी जारी की थी। निलंबन के दौरान संतोष सिंह सोलंकी का मुख्यालय बुरहानपुर रहेगा। उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
लोकनायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर 'जनजाति भागीदारी उत्सव – 2025' का सांस्कृतिक सत्र लखनऊ में आयोजित हुआ। इस उत्सव ने सभागार को रंगीन लोकधुनों और पारंपरिक नृत्यों से सराबोर कर दिया, जिसमें देशभर के जनजातीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। संध्या की शुरुआत चित्रकूट की बूटी बाई और उनके दल के चांगेलिया नृत्य से हुई, जिसने सभागार में ऊर्जा और उत्साह भर दिया। इसके बाद बहराइच की राजकुमारी और उनके दल ने हूरदूंगवा नृत्य प्रस्तुत कर तराई क्षेत्र की सांस्कृतिक छटा को जीवंत किया। पश्चिम बंगाल के अबू सालेह और उनके दल ने रायबेंसे नृत्य के युद्धक और तालबद्ध रूप से दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक विरासत को मंच पर उतारा वाराणसी के विनोद कुमार ने अपनी विशेष शैली में गोंडी नृत्य प्रस्तुत किया। मध्य प्रदेश के लाल सिंह मकाम और उनके दल ने बैगा परधौनी प्रदर्शन के माध्यम से जनजातीय समुदाय की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को मंच पर दर्शाया। उत्तराखंड से आए प्रेम हिंदुआन की पौड़ा नृत्य प्रस्तुति ने पर्वतीय जीवन की आत्मा को जीवंत किया। आज का मुख्य आकर्षण नाटक 'धरती आबा' था राजस्थान के सुगना राम और उनके दल ने रावणहत्था वादन से लोकसंगीत का जादू बिखेरा, जबकि पश्चिम बंगाल के अनुत्तम दास और उनके दल का बाउल गायन दर्शकों के हृदय को छू गया।आज का मुख्य आकर्षण नाटक 'धरती आबा' था। इस नाटक ने लोकनायक बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और जनजातीय अस्मिता की अमर कहानी को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया, जिससे सभागार में गर्व, प्रेरणा और भावनात्मक संवेदना का संचार हुआ।
संभल में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत:बेटे के सामने हादसा, इलाज के दौरान एक घंटे बाद तोड़ा दम
संभल में एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम गुन्नौर कस्बे में हुई, जब महिला अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ घर लौट रही थी। ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नंदरौली गांव निवासी सीमा (35) पत्नी अरविंद प्रताप अपने बेटे प्रशांत के साथ बाजार से घर जा रही थीं। गुन्नौर कस्बे में एक तेज रफ्तार 14 टायरा ट्रक उनके बराबर से गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रक का बैक कुंडा सीमा में अटक गया, जिससे वह ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गईं। बेटे प्रशांत ने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। यह हादसा बेटे की आंखों के सामने हुआ। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घायल सीमा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के लगभग एक घंटे बाद महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
रायपुर के खरोरा स्थित मोजो मशरूम फैक्ट्री में सोमवार शाम एक बार फिर अवैध श्रम और अनियमितताओं को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। श्रम विभाग की टीम ने खरोरा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्लांट में छापा मारा, जहां से 40 बच्चियों और 30 नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू कर रायपुर लाया गया। सभी को उम्र संबंधी जांच और काउंसलिंग के लिए माना कैंप भेजा गया है। प्लांट प्रबंधन पर नाबालिगों से जबरन मजदूरी करवाने का आरोप है। अधिकारियों का कहना है कि उम्र और दस्तावेजों की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। मोजो मशरूम फैक्ट्री का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी श्रम विभाग कई बार कार्रवाई कर सैकड़ों नाबालिग बच्चों को छुड़वा चुका है। इसके अलावा फैक्ट्री से उठने वाली दुर्गंध को लेकर क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा ने विधानसभा में सवाल उठाए थे। वहीं प्लांट में मारपीट, महिलाओं के अपहरण की कोशिश और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार जैसी गंभीर शिकायतें भी सामने आती रही हैं। प्लांट में कार्यरत एक मैनेजर के खिलाफ खरोरा थाने में कई मामलों में एफआईआर दर्ज है। खरोरा प्रभारी ने की पुष्टि खरोरा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि उन्हें श्रम विभाग से सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में नाबालिगों से काम कराया जा रहा है। सूचना के बाद की गई कार्रवाई में लगभग 70 बच्चे और किशोर पाए गए, जिन्हें सुरक्षित रायपुर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि “जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की पुष्टि की जाएगी।” बाल आयोग अध्यक्ष बोली करेंगे कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान टीम ने छापा मारा है। बच्चों के उम्र का परीक्षण किया जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे।
उत्तराखंड महोत्सव का नवां दिन उत्साहपूर्ण रहा:पं. गोविंद बल्लभ पंत उपवन में उमड़ी भीड़
पं. गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन, बीरबल साहनी मार्ग, गोमती तट पर आयोजित उत्तराखंड महोत्सव का नौवां दिन भी सफल रहा। महोत्सव में दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती गई, जिसने खरीदारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। नौवें दिन के कार्यक्रमों का उद्घाटन डॉ. दिनेश शर्मा, राजेश कुमार (आईएएस), डॉ. बलकार सिंह (आईएएस), अश्वनी कुमार शुक्ला, ललित भार्गव, अनुराग मिश्रा, अंकिता सिंह और गोपाल कृष्ण सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। महापरिषद के महासचिव ने सह-प्रायोजक एसबीआई लाइफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मंजू बिष्ट को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 3 तस्वीरें देखिए... नाचेगा भारत प्रतियोगिता में कई दलों ने प्रस्तुतियां दीं दोपहर में कॉफव चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सायंकाल में ग्रेस एट पेस स्टूडियो एंड एकेडमी, स्वरांजलि कला केंद्र और अन्य कलाकारों ने कथक, गढ़वाली, जौनसारी, रास, पंजाबी और घूमर नृत्य प्रस्तुत किए। झोड़ा प्रतियोगिता और नाचेगा भारत प्रतियोगिता में भी कई दलों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। महोत्सव का समापन कल होगा महोत्सव में उत्तराखंड के पारंपरिक झोड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस नृत्य में स्त्री-पुरुष कंधे पर हाथ रखकर सामूहिक रूप से तीन कदम आगे और एक कदम पीछे चलते हैं।'वाइस ऑफ उत्तराखंड' कार्यक्रम में प्रवासी गायक जगत सिंह धपोला, दर्शन सिंह परिहार, बबली भंडारी और हरितिमा पंत ने अपने स्वरचित और लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किए। वंदना सनवाल के नेतृत्व में देहरादून से आए कलाकारों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। महोत्सव का समापन कल होगा, जिसमें 'परंपरा से प्रगति तक', छोलिया नृत्य, वीणा वरदायिनी, पहाड़ी मैसअप, तथा अन्य नृत्य और गायन की विविध प्रस्तुतियां होंगी।
शाहजहांपुर में कॉफी मशीन फटने से एक की मौत:शादी समारोह में हुआ हादसा, एक युवक घायल
शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान कॉफी मशीन फटने से एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है। यह घटना बरूआ पेहना गांव में हुई, जहां एक युवती की शादी की तैयारियां चल रही थीं। बारात आने का इंतजार किया जा रहा था और लोग कॉफी पी रहे थे। इसी दौरान अचानक कॉफी मशीन फट गई। मशीन फटने से उसके टुकड़े कॉफी मशीन चला रहे युवक को लगे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास खड़ा एक अन्य युवक भी इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। शादी में मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। वहां कॉफी मशीन चलाने वाले युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बरेली रेफर कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मृतक युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है कि वह किस गांव का रहने वाला था।
भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जयपुर जिले में परिगणना का कार्य प्रगति पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी लगातार इस कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि 17 नवंबर, सोमवार तक जयपुर जिले में कुल 47 लाख 4 हजार 549 परिगणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 90 हजार 611 प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक परिगणना चरण संचालित किया जा रहा है। इस चरण में परिगणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण और डिजिटलीकरण लगातार जारी है। निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन विकल्प भी उपलब्ध कराया है। मतदाता स्वयं अपना परिगणना प्रपत्र https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर या दिए गए QR कोड को स्कैन करके ऑनलाइन भर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने और अपने परिवारजनों के परिगणना प्रपत्र अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन भरकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। जिले में परिगणना प्रपत्रों के डिजिटलीकरण की प्रगति के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र बस्सी ने सर्वाधिक 37.65 प्रतिशत प्रपत्रों के डिजिटलीकरण के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
खाद्य विभाग द्वारा पिछले दिनों जम्बूर्डी हप्सी अरिहंत नगर स्थित अनाज गोदाम पर अवैध भंडारण, राशन की कालाबाजारी करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल जांच में मौके पर एक गोदाम में गेहूं और चावल का स्टॉक पाया गया। इस गोदाम को राजेश वर्मा द्वारा किराए पर लेकर खुद अनाज व्यापार के संचालित किया जाना पाया गया। मौके पर उपस्थित राजेश वर्मा और उनके मुनीम सोनू राजपूत द्वारा बताया गया कि ये गेहूं, चावल विभिन्न ऑटो वालों द्वारा गोदाम पर आकर बिक्री किया गया है, जिसे राजेश वर्मा द्वारा खरीदा गया है। मौके पर एक सवारी ऑटो भी पाया खड़ा मिला जिसमें प्लास्टिक बारदानों में चावल भरा पाया गया। ऑटो चालक मुर्तुजा द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में वितरित किया जाने वाला गेहूं एवं फोर्टिफाइड चावल विभिन्न हितग्राहियों से खरीदा जाना बताया गया और गोदाम का संचालन हेमराज यादव द्वारा किया जाना बताया गया। टीम ने 54.30 क्विंटल चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का फोर्टिफाइड होने की आशंका और गोदाम में 68.50 क्विंटल गेहूं बिना बिल, बिना वैध दस्तावेज के व्यापार किए जाने की आशंका पर जब्त किया गया। मौके पर पाया गया सवारी ऑटो भी जब्त किया गया। विभाग द्वारा हेमराज यादव, राजेश वर्मा, सोनू राजपूत और मुर्तुजा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में केस दर्ज किया गया है। केस में 17 नवंबर को चारों आरोपियों के खिलाफ गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में सोमवार शाम क्षेत्राधिकारी विवेक जावला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फूट पेट्रोलिंग की। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी विंध्याचल वेद प्रकाश पांडेय, धाम चौकी प्रभारी अजय मिश्र, एसआई संतोष उपाध्याय, कांस्टेबल गोपाल सिंह और घनश्याम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम ने अटल चौराहा, बंगाली चौराहा और बावली चौराहा सहित प्रमुख स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों से यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत विंध्याचल थाने को देने का आग्रह किया। पुलिस ने यह भी बताया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह फूट पेट्रोलिंग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तीर्थ क्षेत्र विंध्याचल में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नियमित पेट्रोलिंग से सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां सवारियों से भरी एक बुलेरो सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में एक महिला मानपुर निवासी 50 वर्षीय सुरेश पत्नी बबलू की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को पास ही स्थित मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। बेटी को लेकर लौट रहा था परिवार सरधना के ग्राम मानपुर निवासी उम्मेद ने अपनी बेटी प्राची की शादी 9 नवंबर को बुलंदशहर के माकड़ी निवासी युवक से की थी। सोमवार को परिवार के लोग प्राची को लेने के लिए उसकी ससुराल पहुंचे। शाम को सभी प्राची को लेकर बुलेरो गाड़ी से वापस घर चल दिए। जैसे ही मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर बुलेरो एनसीआर मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंची, अचानक सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में बुलेरो चालक ने स्टेयरिंग घुमा दिया। तभी पीछे से रहे ट्रक ने बुलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान एक पल्सर सवार युवक भी बुलेरो की चपेट में आकर घायल हो गया। हादसे के बाद मची चीख पुकार मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। बुलेरों में काफी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्हें राहगीरों ने तुरन्त उठाकर पास ही स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही खरखौदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से वाहनों को हटाने का काम किया। इस हादसे में एक पल्सर सवार युवक भी घायल हुआ है जो सामने चल रहे बुलेरो के अचानक ब्रेक लगने के कारण अनियंत्रित हो गया और बुलेरो से जा टकराया। एसपी ट्रैफिक ने पहुंचकर हाल जानाहादसे के बाद एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र, सीओ किठौर प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। दोनों अफसर एनसीआर मेडिकल कॉलेज भी पहुंचे और घायलों का हाल जाना। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। एसपी ट्रेफिक ने हादसे की जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। गंभीर हालत के चलते महिला शशि और पल्सर बाइक सवार रजत को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे में यह लोग हुए घायलघायलों में मानपुर निवासी कुणाल पुत्र रविंदर, रविंदर पुत्र ब्रह्मपाल, कनक पुत्र रविंदर, सुनील, पुष्पेंदर व दीपक पुत्रगण ब्रह्म सिंह, दीपिका पुत्री हरेन्दर, अभिषेक पुत्र राजेश, सुरेश पुत्र बबलू, प्राची पुत्री उम्मेद, साक्षी पुत्री उम्मेद, उम्मेद पुत्र बबलू, रमनदीप पुत्र उम्मेद, सतपाल पुत्र मामचंद, महेश पुत्र बलजीत निवासी गावड़ी, सोनी निवासी गावड़ी आदि शामिल हैं। हादसे में यह लोग हुए घायल :
महिला से अभद्रता पर बस कंडक्टर की पिटाई, VIDEO:हरदोई में चप्पल से पीटा, पुलिस ने परिचालक को बचाया
हरदोई के सिनेमा चौराहे पर सोमवार देर शाम एक बस कंडक्टर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि कंडक्टर ने एक महिला यात्री से अभद्रता की थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।टड़ियावां-गोपामऊ रूट पर चलने वाली यह बस सिनेमा चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए रुकी थी। इसी दौरान बस में यात्रा को लेकर एक महिला यात्री और कंडक्टर के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। महिला का आरोप है कि कंडक्टर ने उससे अभद्रता की, जिसके बाद महिला ने गुस्से में आकर उस पर चप्पलें चला दीं। महिला को अकेला देख आसपास मौजूद लोगों ने कंडक्टर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ ही मिनटों में पेट्रोल पंप पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वायरल वीडियो में महिला कंडक्टर पर चप्पल से हमला करती दिख रही है, जबकि कई लोग उसे पकड़कर पेट्रोल पंप से बाहर घसीटते हुए ले जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बस स्टैंड पर मौजूद कुछ यात्रियों ने बताया कि विवाद किराए और सीट को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते बढ़ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। घटना के बाद बस चालक और अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए।
बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई। दिल्ली निवासी फारुख अपने परिवार के साथ बागपत में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था और वापस दिल्ली लौट रहा था। इसी दौरान, बाइक पर सवार अजरून पत्नी रईस और उसका देवर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया और ट्रैक्टर को वहीं छोड़ दिया। अजरून गंभीर रूप से घायल हो गईं। शहर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार ट्रैक्टर चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
भोपाल के छोला रोड पर जमातियों के वाहन से सोमवार शाम को युवक को टक्कर लग गई। हादसे में उसके हाथ में फ्रेक्चर आया है। पैर और कंधे में टायर से रगड़ लगी है। युवक का आरोप है कि लोडिंग वाहन उसके ऊपर से निकल गया। हालांकि पुलिस ने बताया कि युवक को टक्कर लगने के बाद वह वाहन के आगे गिरा लेकिन दबा नहीं। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फुटेज चेक कर आरोपी वाहन चालक की पहचान की जाएगी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी38 वर्षीय विमल राव ने बताया कि गणेश नगर नारीयलखेड़ा में रहते हैं और भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी हैं। उन्होंने बताया कि एक प्राइवेट बैंक में जॉब करते हैं। ड्यूटी से घर लौटते समय छोला गणेश मंदिर के पास पुलिया के करीब उन्हें पीछे से एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मारी। वाहन सहित फरार हो गया चालकइस वाहन में जमाती सवार थे। गिरने के बाद ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उनका हाथ फ्रेक्चर हो गया है, कंधे और पांव में रगड़ लगने के कारण चोट आई हैं। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से वाहन सहित चला गया। उसने वाहन को रोका तक नहीं। टीआई बोले- FIR दर्ज कर जांच शुरू कीटीआई महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि टक्कर से युवक को चोटे आई हैं। वाहन उसके ऊपर से नहीं निकला है। उसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है, आरोपी चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
बलरामपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार:बिहार पुलिस बलरामपुर से ले गई साथ, हत्या केस में थी तलाश
बिहार के गोपालगंज जिले में हुई कृष्णा शाह (25) की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कटेया थाना पुलिस ने सोमवार को बलरामपुर नगर क्षेत्र के दिपवा बाग में छापेमारी कर सईद अंसारी को हिरासत में लिया। पुलिस टीम उसे लेकर बिहार रवाना हो गई है। कृष्णा शाह के पिता युगल किशोर शाह ने 30 सितंबर 2025 को कटेया थाने में आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, कृष्णा शाह का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। आरोप है कि युवती के परिजनों ने 29 सितंबर 2025 को कृष्णा को अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। कटेया थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि दर्ज मुकदमे में नामजद आठ आरोपियों में से अब तक युवती, उसकी मां, उसके भाई और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया जा चुका है। पांचवें आरोपी सईद अंसारी को बलरामपुर नगर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह की टीम की मदद से पकड़ा गया। शेष तीन आरोपियों की तलाश जारी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
हापुड़ में 24 सुपरवाइजरों को नोटिस जारी:एसडीएम ने SIR कार्य में लापरवाही करने पर कार्रवाई की
हापुड़ में सदर एसडीएम इला प्रकाश ने जिले में विशेष समग्र पहचान पंजीकरण (SIR) कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार की रात को उन्होंने इस मामले में 24 सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एसडीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता को गंभीरता से लिया है। एसडीएम इला प्रकाश ने SIR कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में सामने आया कि कई सुपरवाइजर बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशिक्षण सत्रों से अनुपस्थित रहे, जिसके कारण कार्य प्रभावित हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही से न केवल विभागीय प्रगति बाधित होती है, बल्कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी सीधा असर पड़ता है। अलग अलग समय पर दी ट्रेनिंग सोमवार की शाम ट्रेनिंग देते हुए सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। एसडीएम ने चेतावनी दी कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को आगामी प्रशिक्षण और फील्ड वेरिफिकेशन कार्य में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, तकनीकी कार्यों में देरी और डेटा अपडेट में गड़बड़ी पाए जाने पर भी कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने भविष्य में सभी दिशानिर्देशों का पालन करने और कार्य समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया।
बाराबंकी में सोमवार शाम महादेवा महोत्सव में नारायणं फाउंडेशन प्रयागराज के आचार्य शांतनु महाराज ने अपने भजनों से आध्यात्मिक माहौल बना दिया। उन्होंने 'कैलाश के निवासी नमो बार-बार' और 'दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में' जैसे भक्ति गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शांतनु महाराज ने शौर्य गाथाओं, भगवान शिव के तत्व ज्ञान पर प्रवचन और 'जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दो, मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो' जैसे भावपूर्ण भजनों से श्रोताओं को भक्ति और अध्यात्म में डुबो दिया। उनकी वाणी और गायन से श्रद्धालु देर तक मंत्रमुग्ध रहे। महाराज के भजनों में गायक अंकित पाठक और शुभम सिंह ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से सहयोग किया। संगीत संगत में ढोलक पर आदित्य पाठक, वायलिन पर ललित डोंगरे और बैंजो पर नवीन शर्मा ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। करासर, सिरसा और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल हुए। भक्तों ने बाबा लोधेश्वर के जयकारों के साथ भक्तिपूर्ण शाम का आनंद लिया।महोत्सव के पहले ही दिन शांतनु महाराज के भजनों और प्रवचनों ने ऐसा आध्यात्मिक वातावरण निर्मित किया, जिससे आगामी दिनों के कार्यक्रमों के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया है।
दो महिलाओं के विवाद में जोड़ी गैंगरेप की धारा:कोर्ट ने लगाई फटकार, एसपी ने जांच के आदेश दिए
लखीमपुर-खीरी में गैंगरेप के एक मामले में अज्ञात आरोपी का सुराग न मिलने पर अदालत ने पुलिस विवेचना पर कड़ी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने विवेचक को अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपपत्र दाखिल करने या सहआरोपी महिला पर लगी गैंगरेप की धारा हटाने का निर्देश दिया है। इस मामले में पीड़िता ने एसपी से शिकायत की है, जिसके बाद एसपी ने जांच बिठाई है। यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र की काशीराम आवास कॉलोनी से जुड़ा है। आरोपी महिला के अधिवक्ता राजीव पाण्डेय ने बताया कि 13 दिसंबर 2022 को एक महिला ने दूसरी महिला के खिलाफ धारा 386 आईपीसी (रंगदारी) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने एक अज्ञात युवक को भी शामिल करते हुए मुकदमे में गैंगरेप की धारा बढ़ा दी। इसके बाद वर्ष 2023 में आरोपी महिला के खिलाफ गैंगरेप सहित सभी धाराओं में आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया गया, जबकि अज्ञात आरोपी की तलाश जारी रखी गई। लंबे समय तक जांच के बाद भी अज्ञात आरोपी का पता न चलने पर विवेचक ने विवेचना बंद करते हुए सप्लीमेंट्री केस डायरी अदालत में पेश कर दी। इस पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि विवेचना अधूरी नहीं छोड़ी जा सकती। कोर्ट ने निर्देश दिया कि या तो अज्ञात आरोपी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए, अन्यथा पहले से दाखिल आरोपपत्र में से गैंगरेप की धारा हटाई जाए। इस लंबे समय से लंबित मामले में पीड़िता ने पूरे प्रकरण को लेकर एसपी से शिकायत की है। एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है।
इंदौर से 35 किलोमीटर दूर डबल चौकी के गढ़ी गांव में एक उत्पाती बंदर ने कई किसानों पर हमला कर घायल कर दिया। एक व्यक्ति पर तो ऐसा हमला किया कि उसके चेहरे पर 27 टांके आए हैं। इसी बंदर को एक व्यक्ति ने लार-दुलार किया तो उसने उस पर भी हमला कर दिया जिसका वीडियो सामने आया है। मामले में रविवार को वन विभाग ने मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। किसान लीलाधर पटेल ने बताया कि गांव में एक बंदर ने हफ्तेभर से आतंक मचा रखा है। उसने तीन किसानों को काटकर. नोंचकर घायल कर दिया। इसी बंदर ने एक किसान सोहन दरबार पर ऐसा हमला किया कि वहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसके चेहरे पर 27 टांके लगाना पड़े। एक बुजुर्ग किसान बाबू पटेल सहित एक मेहमान पर भी उसने हमला किया। घायल सोहन दरबार का अभी डबल चौकी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग के डीएफओ को सूचना दी तो रविवार को रालामंडल से रेस्क्यू टीम गांव पहुंची और उसे ट्रेंक्यूलाइज से बेहोश कर पकड़ लिया। इसके बाद होश आने पर उसे जंगल में छोड़ दिया। 10 माह में बंदरों ने 470 लोगों को बनाया शिकारइंदौर के सरकारी हुकुमचंद अस्पताल में इस साल आठ माह में इंदौर और आसपास के गांवों में बंदरों द्वारा 470 लोगों पर हमला किया। वैसे वन विभाग बंदर के हमले में घायल के इलाज में खर्च की गई राशि का भुगतान करता है। यदि बंदर के हमले में घायल की मृत्यु हो जाती है तो मृतक के परिजन को मुआवजे के 8 लाख रु. देने जाने का प्रावधान है। ये खबर भी पढ़ें... अशोकनगर में महिला पर कुत्तों का हमला अशोकनगर के पछाड़ी खेड़ा में आवारा कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर दिया। यह घटना शनिवार को आनंद किराना की गली में हुई, जिसका वीडियो रविवार को सामने आया। जनभागीदारी समिति के सदस्य दीपक रघुवंशी ने महिला को कुत्तों से बचाया। पूरी खबर पढ़ें
प्रतापगढ़ के दिलीपपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और एक लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान मंदिर से महिला का सोने का लॉकेट लूटने का आरोपी वेद प्रकाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। यह मुठभेड़ दिलीपपुर थाना क्षेत्र के नाजियापुर जंगल के पास हुई। मिसिद्दीपुर गांव निवासी बदमाश वेद प्रकाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हुआ। गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत काबू में कर लिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि वेद प्रकाश ने 10 नवंबर को मंदिर से लौट रही एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने बीच रास्ते में उसका सोने का लॉकेट लूट लिया था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल कहना है पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है एक बदमाश के पैर में।गोली लगी है कि मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है। नाजियापुर जंगल के आसपास देर रात तक पुलिस टीमों ने सघन कॉम्बिंग कर इलाके की घेराबंदी की।
कटनी में गिरफ्तारी से बचने के लिए एक आरोपी तहसील कार्यालय की छत पर चढ़कर भाग गया। सोमवार शाम को हुई इस घटना से पूरे कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। जानकारी के अनुसार, जीआरपी पुलिस ने 27 वर्षीय कन्हैया बर्मन को नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा के तहत गिरफ्तार किया था। कन्हैया कोतवाली थाना क्षेत्र के खेर माता मंदिर के समीप रहता है। उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया था। एसडीएम ने कार्रवाई के बाद कन्हैया को रिहा कर दिया गया। जैसे ही वह कार्यालय से बाहर निकला, उसे एक अन्य मामले में गिरफ्तार करने के लिए वन विभाग की टीम तहसील कार्यालय के बाहर मौजूद थी। वन विभाग के मामले में गिरफ्तारी से बचने भागा आरोपी वन विभाग की टीम को देखते ही कन्हैया गिरफ्तारी से बचने के लिए तहसील कार्यालय की छत पर चढ़ गया। इस घटना के बाद पूरे तहसील कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर माधव नगर पुलिस तहसील कार्यालय पहुंची और छत पर चढ़े कन्हैया की तलाश शुरू की। हालांकि, काफी तलाश के बाद भी कन्हैया पुलिस को नहीं मिला। खबर लिखे जाने तक पुलिस उसकी तलाश जारी है। वन विभाग को एक अन्य मामले में कन्हैया की लंबे समय से तलाश थी। इसी कारण वन विभाग की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए तहसील कार्यालय पहुंची थी। इससे पहले कि टीम उसे पकड़ पाती, वह भागकर छत पर जा छिपा।
राजगढ़ जिले के कुरावर में रविवार रात प्रॉपर्टी के काम में कमीशन और हफ्ता न देने पर युवक पर जानलेवा हमला किया गया। आदतन अपराधी दयाशंकर शर्मा और उसके साथियों पर फायरिंग का आरोप है। हमले में रोहित चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी जेब से 1.50 लाख रुपये भी लूट लिए गए। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दयाशंकर पंडित सहित कई लोगों पर प्राणघातक हमला और लूट का केस दर्ज किया है। क्या है पूरा मामला घायल रोहित ने बताया कि वह रविवार रात 10 बजे अपने साथियों के साथ तलेन तिराहे के पास था। फोन आने पर वह पंचर की दुकान पहुंचा, जहां आरोपी पहले से मौजूद थे। दयाशंकर ने उससे प्रॉपर्टी के काम में कमीशन और हफ्ता मांगा। जब रोहित ने मना किया तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि दयाशंकर ने अपने साथी से कट्टा मंगवाकर रोहित को कमर में गोली मार दी। 1.50 लाख रुपये लूटे गोली लगने के बाद रोहित भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पीछे से आरोपियों ने उसके पैर पर डंडा मारा और 3–4 फायर और किए। उसकी जेब में रखे 1.50 लाख रुपये में से दो गड्डियां आरोपी लेकर फरार हो गए। रोहित को गंभीर हालत में भोपाल के केयर वेल अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। घटना के बाद एसपी अमित तोलानी ने एसआईटी गठित कर जांच शुरू की। एसडीओपी मिनी शुक्ला और थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। दयाशंकर शर्मा पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और पुलिस रिकॉर्ड में आदतन अपराधी के रूप में दर्ज है।
उज्जैन में सिंहस्थ लैंड पुलिंग एक्ट को सरकार ने निरस्त कर दिया है। भारतीय किसान संघ लैंड पुलिंग एक्ट के खिलाफ कल यानी 18 नवंबर को होने वाले 'डेरा डालो घेरा डालो' आंदोलन से ठीक पहले सरकार ने किसानों की सारी मांगें मान ली हैं। केंद्र से मिले निर्देश के बाद किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के बुलावे पर उज्जैन से भोपाल आया। मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया। किसान संघ, भाजपा के पदाधिकारी, उज्जैन के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन उज्जैन के साथ सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने बैठक की। इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने तत्काल नगरीय प्रशासन विकास विभाग और जिला प्रशासन को आदेश जारी करने के निर्देश दिए। सिंहस्थ के विश्वस्तरीय आयोजन को लेकर चर्चासिंहस्थ के आयोजन को लेकर किसान संघ ने अपनी मांगें रखी। सिंहस्थ का आयोजन दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय करने के लिए हर संभव प्रयास करने पर सहमति बनी। साधु-संतों, किसानों के हितों का व्यापक रूप से ध्यान रखा जाएगा। चर्चा के बाद सिंहस्थ लैंड पुलिंग को निरस्त करने का फैसला लिया गया। सोमवार शाम को सीएम आवास पर हुई बैठक में सीएस अनुराग जैन, उज्जैन संभागायुक्त आशीष सिंह, कलेक्टर रोशन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, किसान संघ की और से महेश चौधरी, कमल सिंह आंजना, अतुल माहेश्वरी, लक्ष्मी नारायण पटेल, भरत बैस, रमेश दांगी बीजेपी संगठन की और से बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री कमलेश बैरवा, महामंत्री जगदीश पांचाल और आनंद खींची उपस्थित रहे। गृह मंत्री अमित शाह ने भी देखा था प्रजेंटेशनभारतीय किसान संघ की शिकायत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भी जानकारी ली थी। शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन की मौजूदगी में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों का प्रजेंटेशन देखा था। दरअसल, सिंहस्थ के लिए उज्जैन में 2 हजार 376 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना था। इसमें किसान स्थायी निर्माण का विरोध कर रहे थे। कल होने वाला आंदोलन स्थगित, अब रैली ही निकलेगीभारतीय किसान संघ की ओर से बताया गया है कि अब कल (18 नवंबर) होने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने लैंड पुलिंग एक्ट को खत्म कर दिया है। अब कम संख्या में किसान एक रैली ही निकालेंगे। संघ की ओर से बताया गया कि सरकार के पास आ रही इंटेलिजेंस की रिपोर्ट ने सरकार को हिलाकर रख दिया था। जिसके बाद उज्जैन में अव्यवस्था भी फैल सकती थी। इसलिए सरकार ने अपना फैसले ही बदल दिया है। पानी में खड़े होकर किसानों का प्रदर्शन किया थास्थायी कुंभ नगरी बनाने का विरोध करते हुए तीन महीने पहले किसानों ने चक्रतीर्थ श्मशान घाट में पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया था। आगर रोड पर चक्काजाम भी किया था। किसान सिंहस्थ के लिए स्थायी रूप से जमीन देने को तैयार नहीं हो रहे थे। वे जमीन अधिग्रहण पुरानी योजना के तहत करने की मांग कर रहे थे। जानिए क्या थी 2000 करोड़ रुपए की योजना?सीएम मोहन यादव ने सिंहस्थ 2028 को देखते हुए सिंहस्थ मेला क्षेत्र को विकसित करने का प्लान तैयार किया था। मंशा ये था कि हर 12 साल में करोड़ों रुपए खर्च कर अस्थायी निर्माण नहीं बनाने पड़ेंगे। इसकी जगह स्थायी निर्माण किए जाएंगे। उज्जैन विकास प्राधिकरण इसके लिए 1806 किसानों की करीब 5000 सर्वे वाली जमीन की लैंड पुलिंग करने वाला था। ऐसा पहली बार हो रहा था जब सिंहस्थ भूमि पर स्थायी सड़कें, बिजली के पोल और अन्य निर्माण कार्य किए जाने थे। इतने बड़े क्षेत्र में 60 से 200 फीट तक की सड़कें बनतीं जो इंटर कनेक्ट होतीं। इससे समय रहते भीड़ बढ़ने पर क्राउड को शिफ्ट किया जा सकता था। मध्यप्रदेश में इस तरह की यह पहली योजना थी, जिस पर करीब 2000 करोड़ रुपए का खर्च का अनुमान था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर, बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। यह राशि 'पीएम-किसान उत्सव दिवस' के अवसर पर किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की जाएगी। इस बार देश के 9 करोड़ किसानों को कुल 18 हजार करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि राजस्थान के 66.62 लाख किसानों को 1332.40 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी। प्रत्येक पात्र किसान को 2 हजार रुपए की किस्त मिलेगी। कार्यक्रम तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित होगा यह कार्यक्रम तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित किया जाएगा। राजस्थान में भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, राज्य के सभी जिलों में भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। अब तक इस योजना के अंतर्गत 20 किस्तों के माध्यम से कुल 3.91 लाख करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त राहत देने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी लागू है, जिसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 3 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाती है।
सिहोनिया थाना पुलिस ने जय तोमर हत्या मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कस्बे में उनका जुलूस निकाला। हत्या के बाद क्षेत्र में आरोपियों को लेकर लोगों में डर और आक्रोश था। इस भय को खत्म करने के लिए पुलिस ने आरोपियों को खुले रूप से जुलूस के जरिए पेश किया। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को बाद में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक कुल पाँच आरोपी पकड़ में आ चुके हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है। चार आरोपियों का निकाला जुलूस सिहोनिया थाने के मोहनपुरा निवासी जय तोमर की हत्या के आरोप में पुलिस ने गणेश तोमर, सौरभ तोमर, आदित्य परमार और किशनू परमार को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को न्यायालय में पेश करने से पहले पुलिस ने इन चारों आरोपियों का सिहोनिया कस्बे में जुलूस निकाला। यह जुलूस लोगों में बदमाशों का खौफ खत्म करने के लिए निकाला गया। इसके बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में पहले ही एक आरोपी पप्पू तोमर गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। पुलिस पूर्व सरपंच सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। रविवार को आरोपियों के अवैध मकान पर चलाया था बुल्डोजर जय तोमर हत्या कांड के मुख्य आरोपी रामकरण सिंह तोमर पूर्व सरपंच द्वारा कब्जा को गई चरनोई की 100 बीघा से अधिक जमीन और मकान पर प्रशासन का बुल्डोजर चला था। जय तोमर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने अभी तक पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। पप्पू तोमर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें जय तोमर हत्या केस, आरोपियों की जमीन पर चला बुलडोजर: प्रशासन ने जमीन खाली कराई मुरैना जिले के मोहनपुरा गांव में जय तोमर हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पूर्व सरपंच रामकरण सिंह तोमर के अवैध कब्जों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। रविवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम गोपी गांव पहुंची और अवैध निर्माण व कब्जों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। टीम ने सबसे पहले सरकारी चरनोई (चरागाह) की जमीन पर की जा रही खेती को नष्ट किया। पूरी खबर पढ़ें...
नर्मदापुरम में सोमवार शाम करीब 6 बजे खाद वितरण में देरी के विरोध में दर्जनभर युवा किसान सड़क पर बैठ गए और कुछ देर के लिए चक्काजाम की स्थिति बन गई। किसानों का कहना था कि वे सुबह से डबल लॉक गोदाम पर कतार में लगे थे, लेकिन वितरण समय समाप्त होने का हवाला देकर उन्हें खाद देने से मना कर दिया गया। इससे नाराज युवक गोदाम से करीब 400 मीटर दूर अनाज मंडी गेट के सामने पहुंचे और सड़क पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ किसान सड़क पर लेट भी गए, जिससे करीब 15 मिनट तक हंगामा चलता रहा। आरोप- धीमी गति वितरण, चुनिंदा को प्राथमिकतासूचना मिलने पर देहात थाने का पुलिसबल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसानों ने आरोप लगाया कि शाम 5.45 बजे गोदाम प्रभारी संजय शुक्ला ने बची हुई कतार में मौजूद लगभग 12 किसानों से कहा कि वे अगले दिन आएं। उनका आरोप था कि वितरण धीमी गति से किया जा रहा है और चुनिंदा लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। गोदाम प्रभारी बोले- CCTV चैक करवाइएइसी बीच मौके पर पहुंचे गोदाम प्रभारी संजय शुक्ला ने कहा कि खाद वितरण निर्धारित समय के अनुसार हो रहा है और किसी तरह की भीड़ या अव्यवस्था नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इच्छुक किसान सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सकते हैं कि चक्काजाम करने वाले कितने लोग वास्तव में गोदाम तक पहुंचे थे। नायब तहसीलदार हंसकुमार ओनकर ने बताया कि वे स्वयं व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। बाद में जिन किसानों के टोकन थे, उनके नाम दर्ज किए गए और उन्हें मंगलवार को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया गया। 'बार-बार अगले दिन आने को कहा जाता है'समझाइश के बाद सड़क बैठे किसान उठकर वापस गोदाम पहुंच गए। किसानों का कहना है कि गोदाम प्रभारी का व्यवहार उचित नहीं है और कई बार सर्वर, स्टॉक या समय का हवाला देकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है। किसान योगेंद्र निमोदा ने बताया कि उनका 5 और 6 अक्टूबर का टोकन है, लेकिन उन्हें बार-बार अगले दिन आने के लिए कहा जाता है। उनका कहना है कि वे पैसे देकर खाद खरीद रहे हैं, इसलिए व्यवहार सम्मानजनक होना चाहिए। गोदाम प्रभारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रोजाना लगभग 100 किसानों को खाद दी जाती है, लेकिन सोमवार को सर्वर धीमा होने के कारण सिर्फ 65 किसानों तक वितरण हो पाया। उन्होंने बताया कि वितरण का निर्धारित समय दोपहर 3.30 बजे तक है, फिर भी वे शाम 6 बजे तक काम करते हैं, लेकिन उसके बाद दबाव बनाना उचित नहीं है क्योंकि नकद राशि की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर रहती है।
झज्जर जिले के गांव सुलोधा के रहने वाले कैप्टन ने समाज में दहेज रूपी कुप्रथा के विरुद्ध एक मिसाल प्रस्तुत की है। कैप्टन अमीर सिंह ने अपने पौत्र पंकज यादव हरियाणा पुलिस में कार्यरत के लगन सगाई पर कुछ ऐसा किया, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। पंकज यादव का विवाह रेवाड़ी जिले के गांव उस्मानपुर निवासी विक्रम यादव की पुत्री तमन्ना यादव से तय हुआ है। लगन के अवसर पर विक्रम यादव अपनी बेटी का लगन पूजन करने सुलोधा पहुंचे, और अपनी सामर्थ्य के अनुसार बेटी व दामाद के लिए गहने, कपड़े और अन्य कीमती सामान लेकर आए थे। जिसे समाज में आमतौर पर दहेज के रूप में देखा जाता है। लेकिन इस अवसर पर कैप्टन अमीर सिंह और उनके बेटे श्री धर्मवीर यादव ने एक अलग ही उदाहरण पेश किया। उन्होंने संपूर्ण सामान को वापस करते हुए मात्र 1 रुपया शगुन के रूप में स्वीकार किया और कहा कि दुल्हन ही हमारे लिए सबसे बड़ा दहेज है। लोग बोले- इंसानियत का उदाहरण इस घटना ने उपस्थित लोगों के मन पर गहरा प्रभाव छोड़ा और पूरे क्षेत्र में उनकी इस पहल की सराहना की जा रही है। गांव सुलोधा व आस-पास के लोगों ने इसे इंसानियत, समानता और सामाजिक सुधार का वास्तविक उदाहरण बताया। कार्यक्रम में मौजूद यादव महासभा के पूर्व प्रधान वीरेंद्र दरोगा ने कहा अगर पूरे समाज में ऐसी सोच विकसित हो जाए तो लड़का-लड़की के बीच का भेदभाव खत्म हो सकता है। दहेज के कारण होने वाले अत्याचार रुकेंगे, और भ्रूण हत्या जैसे गंभीर अपराधों से समाज को मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि परिवार और समाज की समृद्धि दहेज से नहीं, बल्कि संस्कारों, आपसी प्रेम और समझ से होती है। संदेश देते हुए कहा कि जब लोग आगे बढ़कर उदाहरण बनते हैं, तभी समाज बदलता है। सुलोधा गांव के इस कदम ने साबित कर दिया है कि दुल्हन ही असली दहेज है, बाकी सब दिखावा है।
मुरसान में सड़क हादसे में युवक की मौत:8 महीने पहले हुई थी शादी, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
हाथरस के मुरसान कस्बे में सोमवार देर शाम एक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक जतिन की मौत हो गई। यह हादसा मुरसान कोतवाली के पास मथुरा-बरेली मार्ग पर हुआ। जतिन सोमवार रात करीब 6:30 बजे अपनी बाइक से घर से बाजार जाने के लिए निकला था। घर से निकलने के लगभग आधे घंटे बाद ही एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से जतिन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गंभीर हालत में जतिन को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब शव का पोस्टमार्टम करा रही है। परिजनों ने बताया कि जतिन की शादी कासगंज निवासी प्रीति से करीब आठ महीने पहले हुई थी। जतिन की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया है। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जींद जिले के नरवाना उपमंडल के एसडीएम जगदीश चंद्र ने फसल अवशेष (पराली) जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन फसल अवशेष प्रबंधन के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और इसमें धान उत्पादक किसानों के सहयोग की आवश्यकता है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि पराली जलाने की घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो किसान अभी भी अवशेषों में आग लगाने का प्रयास करेंगे, उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपनी जिम्मेदारी समझते हुए फसल अवशेष प्रबंधन प्रक्रिया अपनाने का आग्रह किया। एसडीएम ने कई गांवों का किया निरीक्षण जगदीश चंद्र ने सोमवार को विभिन्न धान उत्पादक गांवों के खेतों का दौरा करते हुए यह बात कही। उन्होंने बेलरखा, उझाना, गढ़ी, दातासिंह वाला, रेवर, पदार्थ खेड़ा, डिंडोली, पीपलथा, खरल और हमीरगढ़ सहित करीब एक दर्जन गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि धान की पराली जलाना न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि इससे जमीन और जनमानस को भी भारी नुकसान होता है। अवशेषों में लगी आग के धुएं से प्रदूषण बढ़ता है, जिससे आमजन और पशुधन में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही, जमीन की ऊपरी परत जलने से कृषि भूमि धीरे-धीरे बंजर होती जाती है, जिसका दीर्घकालिक परिणाम फसल और नस्ल दोनों के लिए विनाशकारी हो सकता है। पराली के उचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने की सलाह दी एसडीएम ने किसानों को अवशेष जलाने के बजाय उनके उचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को गेहूं की बिजाई के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और कृषि संयंत्रों की उपलब्धता के लिए धैर्य रखना चाहिए। अवशेष प्रबंधन के लिए आवश्यक कृषि संयंत्र विभागीय किसान सहायता केंद्रों पर उपलब्ध हैं, जहां किसान संपर्क कर सकते हैं। किसानों को दी जा रही 1200 रुपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि उन्होंने बताया कि अवशेष प्रबंधन करने वाले किसानों को सरकार द्वारा 1200 रुपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। इसके विपरीत, पराली जलाने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान है। एसडीएम ने खुशी व्यक्त की कि किसानों में अवशेष प्रबंधन के प्रति काफी जागरूकता आई है। इस दौरे के दौरान अवशेष प्रबंधन जागरूकता अभियान से जुड़ी अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही।
बरेली में सोमवार से ई बसें दोबारा शहर रूट पर दौड़ने लगी हैं। अभी तेरह बसें चलाई गई हैं और अगले दो से तीन दिन में बारह और बसें सेवा में जुड़ जाएंगी। कुल साठ स्टॉपेज तय किए गए हैं। सभी बसें एसी हैं जिससे गर्मी में राहत और सर्दी में ठंड का अहसास नहीं होगा। यात्रियों का इंश्योरेंस भी शामिल है। दो साल पहले शुरू हुई थीं ई बसेंशहर में दो साल पहले यह सेवा शुरू हुई थी लेकिन रेवेन्यू न मिलने पर बसों को ग्रामीण इलाकों में भेज दिया गया था। शासन के नए आदेश के बाद इन्हें फिर से शहर में चलाया गया है। हालांकि पहले दिन कई बसें खाली नजर आईं। तीन रूट पर चलेगी सेवाशहर में तीन रूट तय किए गए हैं। रूट एक और तीन पर पांच पांच बसें और रूट दो पर तीन बसें चलेंगी। ये रूट सत्रह तेरह और सोलह किलोमीटर लंबे हैं। न्यूनतम तीन किलोमीटर का किराया बारह रुपये रखा गया है। बसें सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेंगी। रूट एकस्वालेनगर से जंक्शन वाया सौफुटा और पीलीभीत बाइपास। इस सत्रह किलोमीटर रूट पर पच्चीस स्टॉपेज हैं। प्रमुख ठहरावों में कर्मचारी नगर भास्कर हॉस्पिटल वसंत बिहार चौराहा इज्जतनगर तिराहा आईवीआरआई टूलिप डेलापीर चौराहा वीर सावरकर नगर सौफुटा रोड तिराहा संजयनगर डोहरा रोड रुहेलखंड विवि बीसलपुर चौराहा सेटेलाइट बस अड्डा गांधी उद्यान प्रभा टॉकीज और कलेक्ट्रेट शामिल हैं। रूट दोस्वालेनगर से जंक्शन वाया डेलापीर और महादेव पुल। इस तेरह किलोमीटर के रूट पर अठारह स्टॉपेज निर्धारित हैं। बसें कर्मचारी नगर भास्कर हॉस्पिटल वसंत बिहार चौराहा आईवीआरआई डेलापीर चौराहा झूलेलाल द्वार सलेक्शन प्वाइंट धर्मकांटा लल्ला मार्केट कोहाड़ापीर नावल्टी चौराहा अय्यूब खां चौराहा और कलेक्ट्रेट तक जाएंगी। रूट तीनझुमका तिराहा से सेटेलाइट बस अड्डा वाया चौपुला और गांधी उद्यान। इस सोलह किलोमीटर रूट पर सत्रह स्टॉपेज तय किए गए हैं। इनमें परसाखेड़ा मथुरापुर जीटीआई सीबीगंज मिनी बाइपास सत्य प्रकाश पार्क दूल्हा मियां की मजार सिटी रेलवे स्टेशन चौपुला चौराहा प्रभा टॉकीज गांधी उद्यान और खुर्रम गौटिया शामिल हैं।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी के आदेश के बाद खाटूश्यामजी में चल रहे विकास कार्यों को रिप्लान किया जा रहा है। सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना शर्मा ने खाटूश्यामजी पहुंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मोनिका सामोर ने की। बैठक में अब तक हुए निर्माण कार्यों का रिव्यू किया गया। एडीएम भावना शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य के प्रोजेक्ट-1 और प्रोजेक्ट-2 में कुछ बदलाव संभव हैं। डिप्टी सीएम दीया कुमारी खुद खाटूश्यामजी के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग कर रही हैं। गौरतलब है कि डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने स्वदेश दर्शन योजना–2 के तहत खाटूश्यामजी में किए निरीक्षण के बाद जयपुर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यों से जुड़े दिशा-निर्देश दिए थे। खाटू धाम में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ मैनेजमेंट, ट्रैफिक कंट्रोल, पार्किंग कैपेसिटी विस्तार तथा प्रमुख सुविधाओं में सुधार संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। नगर पालिका ईओ प्रवीण कुमार ने भीड़ प्रबंधन, सफाई व्यवस्था और सुविधाओं के विस्तार संबंधी सुझाव दिए। एएसपी दीपक गर्ग ने चारों दिशाओं में बड़ी पार्किंग के विकास की जरूरत के बारे में बताया। कुछ संशोधनों के साथ विकास कार्यों को शीघ्र लागू किया जाएगा एडीएम भावना शर्मा ने कहा कि रिव्यू के बाद कुछ संशोधनों के साथ विकास कार्यों को शीघ्र लागू किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर और व्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। तीन दिन में संशोधित वर्किंग प्लान पेश करने निर्देश एडीएम भावना शर्मा ने निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग और नगर पालिका मिलकर आपस में कॉर्डिनेट करते हुए 3 दिन में संशोधित वर्किंग प्लान पेश करें। सोमवार को खाटूश्यामजी में हुई बैठक में पीडब्लूडी, नगर पालिका, पर्यटन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, भाजपा नेता पवन पुजारी, गजानंद कुमावत, श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
लालू यादव के सारे तिलस्म खत्म हो गए हैं। प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आरजेडी अब इतने नीचे चली गई है कि कभी भी उठ नहीं सकती है। यह बात जबलपुर में सोमवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही। केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव और उनकी पार्टी पर जहां जमकर हमला बोला, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतिश कुमार की जमकर तारीफ की। केंद्रीय मंत्री जबलपुर में पैदा हुई बैंबू की खास प्रजाति से साफ्ट फाइबर तैयार करने की दिशा में हो रहे काम को देखने और नर्सरी भ्रमण के लिए पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री बोले- मोदी-नीतिश ने जाति बंधन तोड़ेजबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतिश कुमार ने जाति बंधक को तोड़ दिया। 90 से लेकर 15 साल तक बिहार में लालू यादव का जंगलराज था। जातीय विद्वेष फैलाया गया था। आरजेडी जहां एमवाए में मुस्लिम और यादव समीकरण बनाया था। वहीं मोदी और नीतिश ने नया एमवाए बनाया। जिसमें महिला और युवा हैं। ये अद्भुत समीकरण था। जिससे जीत मिली। महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता देने के कारण जनता का भरोसा एनडीए के साथ खड़ा रहा। 'आरजेडी अब 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' बनकर रह गई है' आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि आरजेडी अब “प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” बनकर रह गई है और इसका आंतरिक गतिरोध समाप्त होने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कंपनी अब बैठ गई है और दोबारा उठने वाली नहीं है। केंद्रीय मंत्री का यह बयान जबलपुर पहुंचने के कुछ ही समय बाद सामने आया और स्थानीय राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना रहा। मैथिली ठाकुर के बारे में हुए सवाल पर कहा कि मैथिली ठाकुर विधायक बनकर आई हैं, बड़ी जिम्मेदारी है।
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पहली घटना सिकटा-कप्तानगंज मार्ग पर बौलिया के पास हुई। कप्तानगंज के बंदेलीगंज निवासी 34 वर्षीय अजय विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस हादसे में अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचना दी। इसी दौरान कप्तानगंज से अपने घर लौट रहे राजमंदिर निवासी तहसील के अधिवक्ता इंद्रेश यादव ने घायल दंपति को अपनी कार से सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया और प्राथमिक उपचार कराया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी मुलायम और साहेब आलम भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल अजय को एम्बुलेंस के जरिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। घायल का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. उमेश चंद्र यादव ने बताया कि अजय के सिर में गंभीर चोट है और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी घाव हैं, इसलिए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं, दूसरी घटना में पचार निवासी 45 वर्षीय राजेश मिश्रा पुत्र विशंभर मिश्रा भी घायल हो गए। उन्हें भी सिर में चोट आई है। परिजनों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
लखनऊ के अवैध कब्जों के खिलाफ चला अभियान:सड़क किनारे खाली जमीन पर बनी एक दर्जन दुकानें हटाई गईं
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में एलडीए ने अभियान चला कर ग्वारी फ्लाईओवर के पास सेक्टर-1 में सड़क किनारे खाली जमीन पर बनी एक दर्जन से ज्यादा अवैध डेयरियां, झुग्गी-झोपड़ियां, कबाड़ की दुकानें और अस्थायी निर्माण ध्वस्त किए। एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव के मुताबिक, लंबे समय से कुछ लोगों ने यहां कब्जा करके डेयरी, कार वर्कशॉप और झुग्गियां खड़ी कर रखी थीं। इससे न सिर्फ इलाके में गंदगी और जलभराव की समस्या बढ़ रही थी, बल्कि डेयरी संचालकों द्वारा बिजली के खंभों से पशु बांध देने से सर्विस रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बनती थी। स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए उपाध्यक्ष ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। फिर सोमवार सुबह जोन-1 की जोनल अधिकारी संगीता राघव और अर्जन प्रभारी विपिन कुमार शिवहरे की अगुवाई में प्रवर्तन व अर्जन टीम मौके पर पहुंची। प्राधिकरण पुलिस बल के साथ चलाए गए अभियान में सभी अवैध अस्थाई निर्माण ढहा दिए गए। जोनल अधिकारी ने बताया कि यहां झुग्गियों में रह रहे कुछ परिवारों ने खुद से जगह खाली करने के लिए समय मांगा है। उन्हें एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। इसके बाद भी कब्जा खाली न होने पर एलडीए दोबारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाएगा।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 14 चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपी SECL के रोलर चोरी की घटना में भी शामिल पाए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइक चोर गिरोह का मास्टरमाइंड चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने के बाद उन पैसों से महंगे कपड़े खरीदता था। वह मोबाइल पर लड़कियों से बात कर खुद को अमीर और अच्छे परिवार का बताता था। उसने कम से कम आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को अपने झांसे में ले रखा था। उसके मोबाइल में ज्यादातर लड़कियों के ही नंबर सेव थे। मुख्य आरोपी जयसिंह पटेल (27 वर्ष) कोहड़िया का रहने वाला है। उसके साथ अनस खान, शिवचरण, रामप्रसाद, रोहिदास, लालजी यादव और इमरान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। यह मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। 10 सालों से जंगल में रह रहा था मुख्य आरोपी जानकारी के अनुसार, दीपका थाना पुलिस को कुछ दिनों पहले SECL दीपका खदान से रोलर चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि खदान के पास जंगल में पेड़ों के बीच एक युवक झोपड़ी बनाकर रह रहा है। पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए जब पुलिस ने शक के आधार पर युवक से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम जयसिंह है। उसका न तो आधार कार्ड है, न ही पैन कार्ड। वो पिछले 10 सालों से खदान के आसपास घूमता रहता था। खाना खाकर कहीं भी सो जाता था। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने खदान में रोलर चोरी के अलावा कुसमुंडा थाना, दीपका और सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में कई बाइक चोरी की थी। तो उसने बताया कि वो अपने दो सहयोगियों के साथ बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। बाइक चोरी के बाद उसे खरीदारों को बेच देता था। गिरोह और खरीदार भी पकड़ में आए दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि जयसिंह के दो सहयोगियों और तीन बाइक खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये खरीदार चोरी की बाइक को अलग-अलग क्षेत्रों में बेचते थे। उन्होंने बताया कि जयसिंह पटेल के खिलाफ पहले से ही 10 मामले दर्ज हैं। चोरी के पैसे से फैशन और गर्लफ्रेंड जांच में यह भी सामने आया कि चोरी करने के बाद जयसिंह बाइक को पड़ोसी जिलों में बेच देता था। चोरी से कमाए गए पैसों से वह महंगे कपड़े पहनता और मोबाइल पर लड़कियों से बातचीत करता था। अपने आप को अमीर और खानदानी बताकर उसने कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा रखा था। पुलिस ने यह भी बताया कि उसके मोबाइल में अधिकांश नंबर लड़कियों के थे। वह मीठी-मीठी बातें करता और फोन पर पैसे भी देता था। परिवार भी सोच रहा था वह मरा हुआ मास्टरमाइंड चोर के परिजनों ने बताया कि वह पिछले 10 साल से घर नहीं आया था, इसलिए परिवार उसे मरा हुआ समझ लिए थे। ................................................. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें रायपुर में महंगी बाइक का शौकीन चोर गिरफ्तार:डिलीवरी बॉय की स्पोर्ट्स बाइक और मेडिकल कॉम्प्लेक्स से बुलेट की थी पार, बाइक बरामद रायपुर में महंगी बाइक चलाने का शौकीन चोर गिरफ्तार हुआ है। आरोपी ने रायपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात की थी। एक स्पोर्ट्स डिलीवरी बाइक थी तो वहीं मेडिकल कॉम्प्लेक्स से बुलेट पार की थी। पुलिस ने चोर के पास से दोनों बाइक बरामद कर ली है। यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...
इको वैन में गैस लीकेज से लगी थी आग:तांबे के कड़े से हुई पहचान, धुएं और आग के बीच फंस गया था युवक
चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को हुए हादसे का कारण इको वैन में गैस लीकेज होना बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि वेन में गैस का रिसाव हुआ था, जो बाद में आग की लपटों में बदल गया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई और उसमें बैठे सिंहपुर निवासी 30 साल के अंबालाल आचार्य की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक सब जल चुका था रविवार रात करीब 8 बजे सहकारी समिति के सामने वैन में आग लगी। ग्रामीणों ने जब गाड़ी को धू-धू कर जलते देखा तो तुरंत दौड़े। वैन आग की हालत में सर्विस रोड पर आकर रुक गई। लोग पास जाकर भीतर बैठे व्यक्ति को बचाने की कोशिश करने लगे, पर गाड़ी के अंदर धुआं इतना फैल चुका था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। गाड़ी के गेट भी नहीं खुल रहे थे, तो ग्रामीणों ने पत्थरों से शीशे तोड़ने का प्रयास किया। तभी अचानक एक तेज धमाका हुआ और आग और बढ़ गई, जिससे सभी लोग पीछे हट गए। सूचना मिलते ही भादसोड़ा थाना अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर टीम सहित पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन तब तक गाड़ी और अंदर बैठा व्यक्ति पूरी तरह जल चुका था। आग बुझाने के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। FSL टीम उदयपुर और MOB टीम चित्तौड़गढ़ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्राथमिक जांच में FSL ने इस आग का कारण गैस रिसाव बताया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया हादसे के बाद जली हुई बॉडी को चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल भेजा गया। सोमवार सुबह मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम पूरा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मौके पर नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक और डिप्टी विनोद लखेरा भी मौजूद थे। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु की जांच शुरू कर दी है। तांबे के कड़े से हुई पहचान, परिवार में मचा कोहराम पहचान की प्रक्रिया भी चुनौतीपूर्ण रही। गाड़ी सिंहपुर के अंबालाल या उनके भाई शोभालाल के नाम खरीदी गई थी, इसलिए यह स्पष्ट नहीं था कि दुर्घटना के समय गाड़ी कौन चला रहा था। पुलिस ने जब शोभालाल से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यदि अंदर उनका भाई अंबालाल होगा, तो उसके हाथ में उनके जैसा तांबे का कड़ा होगा। जांच में जब जली हुई बॉडी के हाथ में तांबे का कड़ा मिला, तो यह पुष्टि हो गई कि मृतक अंबालाल ही हैं और गाड़ी में कोई अन्य व्यक्ति नहीं था। एसपी पहुंचे स्थल पर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी भी घटनास्थल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने थाना अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अंबालाल अपने पीछे 26 वर्षीय पत्नी माया, 10 साल की बेटी वेदिका और 6 साल के बेटे जेतिक को छोड़ गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुरादाबाद में थाना कटघर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। घटना के करीब 20 दिन बाद आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिसे मोबाइल सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से ट्रेस किया गया। जानकारी के अनुसार, रामपुर जिले के एक वादी ने 27 अक्टूबर को कटघर थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी नाबालिग भतीजी को पड़ोसी जिले का एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उपनिरीक्षक रोहित कुमार ने अपनी टीम के साथ दबिश दी और आरोपी करन सिंह पुत्र प्रेमसिंह को गिरफ्तार किया। करन सिंह उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के थाना कुंडा स्थित गढ़ी नेकी का निवासी है। उसे गढ़ी नेकी से करीब तीन किलोमीटर दूर से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी घटना के बाद से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शुरुआत में मामले में धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि, जांच के दौरान नाबालिग से जुड़े गंभीर और संवेदनशील तथ्य सामने आने पर धाराओं में बढ़ोतरी की गई। अब आरोपी के खिलाफ धारा 64(2)M बीएनएस, 115(2) बीएनएस, 352 बीएनएस के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 5L/6(1) भी जोड़ी गई हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि नाबालिग को कहां रखा गया था और घटना के दौरान क्या परिस्थितियाँ थीं। वहीं, पीड़िता से संबंधित मेडिकल परीक्षण, काउंसलिंग और अन्य सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ नियमों के अनुसार पूरी की जा रही हैं।
प्रयागराज में RPF ने पकड़े दो शराब तस्कर:ऑपरेशन 'सतर्क' के तहत छिवकी स्टेशन पर ₹47,640 की शराब बरामद
प्रयागराज में रेल सुरक्षा बल (RPF) की क्राइम विंग ने सोमवार को ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई की। टीम ने छिवकी रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाते हुए दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से ₹47,640 मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म नंबर 2 के छिवकी क्षेत्र में की गई। टीम ने दो संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके बैगों से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब मिली। क्राइम विंग प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों की पहचान रौशन कुमार (18 वर्ष), निवासी बीटा, थाना बीटा, जिला पटना (बिहार) और अजय कुमार (21 वर्ष), निवासी फतुआ, थाना फतुआ, जिला पटना (बिहार) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे बिहार ले जाने के लिए शराब की तस्करी कर रहे थे। कानूनी कार्रवाई के तहत दोनों को जीआरपी प्रयागराज छिवकी के सुपुर्द कर दिया गया है। बरामद अवैध शराब में रॉयल स्टेज (30 नग), आफ्टर डार्क ब्लू (96 नग), ऑफिसर चॉइस (22 नग), अमेरिकन प्राइड (14 नग), बकार्डी लेमन (6 नग) और ब्लेंडर प्राइड (2 नग) ब्रांड शामिल हैं। कुल 170 नग अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹47,640 बताई जा रही है। इस अभियान में क्राइम विंग (DI) प्रयागराज के एएसआई लाखन सिंह, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार और रोहित कुमार सिंह शामिल थे। वहीं रे0सु0ब0 पोस्ट छिवकी के एएसआई अनिल कुमार तथा जीआरपी प्रयागराज छिवकी के एसआई रामकरन सिंह व उनकी टीम ने भी इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गोरखपुर में मंगलवार को बिजली रहेगी बंद:रोड चौड़ीकरण और अनुरक्षण कार्य के कारण रहेगा शटडाउन
गोरखपुर में मंगलवार को शहर और आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह शटडाउन रोड चौड़ीकरण, पेड़ कटाई और अनुरक्षण कार्यों को सुरक्षित ढंग से पूरा करने के लिए प्रस्तावित है, ताकि आगे उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध विद्युत सेवा उपलब्ध हो सके। बीज गोदाम और पादरी रोड क्षेत्र में सप्लाई बाधित अनुरक्षण माह के तहत बीज गोदाम क्षेत्र में दाल मील से लेकर पादरी चौकी तक संपूर्ण पादरी रोड पर मंगलवार को मरम्मत और लाइन कार्य निर्धारित है। दाल मील, पादरी रोड और आसपास की कॉलोनियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जंगल धूषण फीडर पर भी शटडाउन रोड चौड़ीकरण और पेड़ कटाई कार्य को देखते हुए विद्युत उपकेंद्र पादरी के अंतर्गत 11 केवी जंगल धूषण फीडर की सप्लाई भी मंगलवार को प्रभावित रहेगी। इस फीडर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी। विभाग के अनुसार यह आवश्यक शटडाउन कार्य को सुरक्षित ढंग से पूरा करने के लिए किया जा रहा है। अधिकारियों ने असुविधा पर खेद व्यक्त किया और किसी भी सहायता के लिए टोलफ्री नंबर 1912 पर संपर्क करने की अपील की है।
राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी संगठन ने लाल किले पर हुए धमाके में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संगठन ने कमिश्नरी चौराहे पर पाकिस्तान और जिहादियों का पुतला फूंका। संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि दिल्ली विस्फोट में मृत हुए देशवासियों को केंद्र सरकार उचित मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें। इसके अलावा विस्फोट में शामिल आतंकवादियों को फांसी की सजा दी जाए। संगठन ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की कि इन जिहादियों को सरेआम फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने श्रीनगर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कौशल वर्मा ने किया। इस अवसर पर कौशल वर्मा के साथ अभिषेक दीक्षित (सचिव, पश्चिमी उत्तर प्रदेश), विकास वर्मा, मूलचंद, राहुल, अमित, सोनू, मिंटू नीतीन और दिनेश सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
इंदौर शहर में लगातार ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग जगह कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने कॉलेज की एक एसी बस को पकड़ा, जो बिना फिटनेस के सड़क पर दौड़ रही थी। पुलिस ने उस पर 5 हजार का जुर्माना वसूला है। ट्रैफिक सूबेदार अरुण सिंह और उनकी टीम स्टार चौराहे पर लगे थे और विशेष मुहिम के तहत स्कूल-कॉलेज बसों की जांच कर रहे थे। तभी अल फारुकी यूनानी मेडिकल कॉलेज की बस आई तो पुलिस ने उसे रोका और पीओएस मशीन से बस के डॉक्यूमेंट्स चेक किए। डॉक्यूमेंट्स चेक करने के दौरान पता चला कि बस का तो फिटनेस खत्म हो गया है। इस पर पुलिस ने बस का 5 हजार का चालान बनाया। चेकिंग देख बदला रास्ता, पीछा कर पकड़ लिया वहीं स्टार चौराहे क्षेत्र में चल रही विशेष मुहिम के दौरान बसों की चेकिंग की जा रही थी। इसकी जानकारी कुछ बस ड्राइवरों को मिली तो वे बसें रेडिसन की ओर से आते समय सांईं कृपा कॉलोनी होकर महालक्ष्मी नगर, तुलसी नगर, एडवांस एकेडमी रास्ते से होते हुए बाइपास की ओर निकलने लगी थी, ताकि चेकिंग से बच सके। सूबेदार अरुण सिंह ने रेडिसन की तरफ से आ रही भोपाल ट्रेवल्स की एक बस को सांईं कृपा कट से महालक्ष्मी नगर की ओर तेजी से जाते देखा। इस पर उन्होंने बस का पीछा किया और उसे रोका। जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे राजू ने बोला था कि सांईं कृपा कट से निकल जाना, स्टार चौराहे पर बसों की चेकिंग चल रही है। पुलिस ने 5 हजार रुपए का चालान बनाया और ड्राइवर को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। इधर, पुलिस द्वारा हेलमेट को लेकर भी शहर में चेकिंग की जा रही है। हेलमेट जागरूकता विशेष अभियान के दौरान उपनिरीक्षक बलराम सिंह ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए एक बाइक सवार को रोका। जब उन्होंने बाइक की जांच की तो पता चला कि वाहन चालक ने 27 बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है और चालानों का जुर्माना भी अब तक जमा नहीं किया गया था। पुलिस ने पुराने चालान नहीं भरने और लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर बाइक को जब्त करने की कार्रवाई की।
मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में 10 साल की बच्ची से रेप के मामले में अदालत ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। एसपी दिलीप सोनी ने सोमवार शाम को बताया कि विशेष पॉक्सो न्यायालय रीवा ने आरोपी कृष्णपाल गिरी उर्फ भोले गिरी (29) निवासी तड़ौरा को सजा सुनाई है। यह घटना 23 मई 2025 को हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया था। पीड़िता अनुसूचित जाति वर्ग की होने के कारण SC/ST एक्ट की धाराएं भी इसमें जोड़ी गईं। उसी दिन आरोपी कृष्णपाल गिरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। जब्त की गई सामग्री का डीएनए परीक्षण भी करवाया गया। पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर 22 जुलाई 2025 को न्यायालय में आरोपपत्र पेश कर दिया था। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक अजय कुमार सिंह और पीड़िता पक्ष के अधिवक्ता उमेश सिंह बघेल ने साक्ष्य पेश किए। अदालत ने कुल 15 अभियोजन गवाहों के बयान दर्ज किए। सुनवाई के बाद न्यायालय ने 11 नवंबर 2025 को अपना फैसला सुनाया।
विदिशा में शहर के विकास कार्यों में कथित ठहराव और नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोपों के विरोध में पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि पिछले छह दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इसी क्रम में सोमवार रात माधवगंज चौराहे से एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने इसे जनप्रतिनिधियों और नगर पालिका प्रशासन को जागरूक करने का प्रयास बताया और कहा कि कई दिनों से आंदोलन चल रहा है, फिर भी किसी भी स्तर पर संतोषजनक पहल नहीं की गई। मशाल जुलूस माधवगंज चौराहे से शुरू होकर तिलक चौक, बंसकुली और गांधी चौक जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए नीमताल पहुंचा। गांधी जी की प्रतिमा के सामने पार्षदों ने विधायक के खिलाफ नारे लगाए और 'रघुपति राघव राजा राम' भजन का भी आयोजन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शहर के विकास कार्यों में विधायक मुकेश टंडन हस्तक्षेप कर रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश प्रोजेक्ट रुके पड़े हैं। अब पैदल सीएम हाउस तक जाएंगेपार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि छह दिन के धरने के बावजूद शहर में कोई काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मशाल जुलूस को जनता का व्यापक समर्थन मिला और आगे वे गायत्री सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन करेंगे, ताकि जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक निर्णय लेने की प्रेरणा मिले। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि मांगें नहीं मानी गईं तो वे विदिशा से पैदल मुख्यमंत्री निवास भोपाल तक यात्रा करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो दिल्ली पहुंचकर शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। विधायक का पुतला जलाने की भी योजनातीसरी बार निर्वाचित पार्षद अशोक जाट ने आरोप लगाया कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है और अधिकारी आंदोलनकारियों से संवाद तक करने नहीं आए। उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से मशाल जुलूस निकाला गया है और अगर समाधान नहीं मिला तो वे विधायक का पुतला दहन करेंगे। पार्षद जमुना कुशवाहा ने दावा किया कि नगर पालिका के सीएमओ ने कई विकास कार्य रोक दिए हैं, जिसके चलते शहर में धूल, गंदगी और अव्यवस्था बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक रुके हुए काम फिर से शुरू नहीं होते, धरना जारी रहेगा। कांग्रेस पार्षद आशीष माहेश्वरी ने भी आरोप लगाया कि नगर पालिका में राजनीतिक दखलंदाजी के कारण विकास कार्य ठप पड़े हैं और भाजपा सहित विभिन्न दलों के पार्षद इस मुद्दे पर एकजुट हैं।
हिसार जिले के बरवाला रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक 24 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान सरसोद गांव निवासी अनिल के रूप में हुई है, जो नशे का आदी बताया जा रहा है। सोमवार दोपहर सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हिसार के नागरिक अस्पताल में भेजा। परिजनों के अनुसार, अनिल 16 नवंबर को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिवार ने उसकी तलाश में आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की और देर रात पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी। पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन सोमवार 17 नवंबर को अनिल का शव बरवाला रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला। पिता और बड़े भाई की हो चुकी मौत परिवार वालों ने बताया कि अनिल के पिता की मौत कई साल पहले हो चुकी थी। करीब डेढ़ साल पहले उसके बड़े भाई अमन की भी हिसार के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई थी, वह भी नशे का आदी था। जानकारी के अनुसार, अनिल भी लंबे समय से नशे की लत में था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मंगलवार को परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच सभी पहलुओं से कर रही है।
चंडीगढ़ में पति की मौत, इंतजार करती रही पत्नी:पंचर की दुकान ढूंढने निकले थे, वाहन ने मारी टक्कर
चंडीगढ़ शहर में सेक्टर 9 के पेट्रोल पंप पर व्यक्ति की सड़क हादसे में जान चली गई। वह पत्नी से दो मिनट पहले गाड़ी का पंचर लगवाने के लिए दुकान ढूंढने निकला था। सड़क पार करते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पति नीरज बख्शी और पत्नी नीतू बख्शी जीरकपुर (मोहाली) से कार में सवार होकर चंडीगढ़ आए थे। सेक्टर 9 के पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद पता चला कि उनकी कार का पिछला टायर पंचर है। पंप पर पंचर लगाने की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण नीरज पास के सेक्टर-17 की ओर पैदल पंचर लगाने की दुकान ढूंढने चले गए। नीतू वहीं पंप पर उनका इंतजार कर रही थी। काफी समय तक इंतजार करने के बाद जब उसने फोन किया तो पता चला कि उसके पति सड़क हादसे का शिकार हुआ है और उसे पीजीआई में दाखिल करवाया गया है। जब वह पीजीआई पहुंची तो उसे पता चला कि पति की मौत हो गई है। पत्नी ने हादसे की आवाज सुनी, मगर इग्नोर कर दिया पत्नी नीतू के पुलिस को बताया कि उसने सड़क पर हादसे की आवाज सुनी थी। मगर उसने इसे इग्नोर कर दिया और गाड़ी में ही बैठी रही। जब उसे पता चला कि हादसा उसके पति के साथ ही हुआ था, तो वह पीजीआई पहुंचीं, तो उनके होश उड़ गए। जहां उनके पति नीरज की डेड बॉडी रखी थी। यह दृश्य देखते ही वह बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। ठीक होने के बाद नीतू ने सेक्टर-3 थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रयागराज में सोमवार शाम को पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ ने टीम पर पथराव किया, जिसमें नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला घायल हो गए। साथ ही कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान भीड़ ने एक मकान और दो झोपड़ी में आग भी लगा दी। आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। पथराव और आगजनी के कारण राजस्व टीम बेदखली की कार्रवाई पूरी किए बिना ही वापस लौट गई। घटना बहरिया थाना के करनाईपुर गांव की है। 2 तस्वीरें देखिए अब जानिए पूरा मामलाबहरिया थाना के करनाईपुर गांव में 9 बीघे जमीन पर आबादी, भूमिधरी और ग्रामसभा की जमीन शामिल है। मुख्य सड़क से लगभग 100 फीट की दूरी पर होने के कारण यह प्लॉट काफी कीमती माना जाता है। इस जमीन पर राजेंद्र कुमार शर्मा का पैतृक मकान बना है। उनके दादा के नाम पर पट्टा भी बताया जा रहा है। गुरुवार को इसी जमीन पर कब्जा हटवाने गई प्रशासनिक टीम गई थी। एसडीएम फूलपुर जूही प्रसाद के आदेश पर नायाब तहसीलदार राजीव शुक्ला पुलिस बल और टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। टीम में फूलपुर, मऊआइमा और बहरिया थाने का पुलिस बल भी मौजूद था। टीम जैसे ही जमीन पर बनी झोपड़ी को JCB से हटवाने लगी, तभी अचानक विवाद भड़क गया और हालात तनावपूर्ण हो गए। झोपड़ी हटाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने आगजनी शुरू कर दी। आगजनी की शुरुआत एक झोपड़ी से हुई, लेकिन देखते ही देखते आग दो और झोपड़ियों तक फैल गई। झड़प के दौरान लगी इस आग में ग्रामीणों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। मौके पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी, इसलिए ग्रामीणों ने ही पानी डालकर आग पर काबू पाया। इसी दौरान हुए पथराव में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला के सिर में पत्थर लग गया, जिससे वह घायल हो गए। कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया- इसी भूखंड के कुछ हिस्से का कुछ लोगों ने बैनामा करा रखा है। एसडीएम के आदेश पर सोमवार को राजस्व टीम बेदखली की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान भीड़ ने टीम पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे नायब तहसीलदार चोटिल हो गए। आग किसने लगाई, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। ACP विवेक यादव ने बताया- SDM के आदेश पर नायाब तहसीलदार राजस्व टीम के साथ पुलिस बल लेकर कब्जा की जमीन हटवाने के लिए गए थे। कब्जा धारकों द्वारा पथराव और आगजनी की गई। जिसमें नायाब तहसीलदार घायल हो गए, कानूनगों राजेंद्र प्रसाद द्वारा 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार के महाधिवक्ता (Advocate General) प्रफुल्ल एन. भारत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार को राज्यपाल रामेन डेका को रिजाइन लेटर सौंप दिया है। हालांकि, राजभवन ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं। वहीं गवर्नर ऑफिस की ओर से किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच, सरकार के कानूनी स्तर पर लगातार बैठकों और सलाह-मशविरे का दौर जारी है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है। महाधिवक्ता कार्यालय ने भी अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। प्रफुल्ल एन. भारत ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में वे 2014 से 2018 तक राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे, फिर सीनियर एडवोकेट बनाए गए। प्रफुल्ल एन. भारत ने जगदलपुर जिला कोर्ट से करियर की शुरुआत की थी। रिजाइन लेटर पर प्रफुल्ल भारत ने क्या लिखा ? अपने इस्तीफे में प्रफुल्ल भारत ने लिखा कि वे महाधिवक्ता पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल के सदस्यों और पूरी प्रशासनिक टीम को मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष राज्य के हितों की रक्षा का कार्य चुनौतीपूर्ण था, जिसमें नौकरशाहों और महाधिवक्ता कार्यालय के सहयोगियों ने भरपूर समर्थन दिया। इसके साथ ही प्रफुल्ल भारत ने राज्यपाल को धन्यवाद देते हुए लिखा कि मुझे राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं महामहिम का आभारी हूं। अब प्रफुल्ल कुमार भरत के बारे में जानिए प्रफुल्ल भरत का जन्म 22 जून 1966 को हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा जगदलपुर में हुई। एमए और एलएलबी करने के बाद 1992 में वे मध्य प्रदेश बार काउंसिल, जबलपुर में नामांकित हुए। उन्होंने 1992 से 1995 तक जगदलपुर जिला न्यायालय में प्रैक्टिस की। इसके बाद वे 1995 से अक्टूबर 2000 तक मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर और फिर नवंबर 2000 से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में प्रैक्टिस करते रहे। वे सिविल, संवैधानिक, मध्यस्थता और आपराधिक मामलों में विशेषज्ञ माने जाते हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कई महत्वपूर्ण मामलों में राज्य की ओर से पेश हुए। उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर, बस्तर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, माता रुक्मणी सेवा संस्थान समेत कई अन्य स्वायत्त संस्थाओं के मामलों में भी पैरवी की। रमन सिंह कार्यकाल में अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में वे 2014 से 2018 तक राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे। बाद में 14 जून 2021 को उन्हें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का वरिष्ठ अधिवक्ता (Senior Advocate) नामित किया गया। 12 जनवरी 2024 को उन्हें छत्तीसगढ़ का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था। अब प्रफुल्ल भरत के इस्तीफे के बाद राज्य सरकार नए महाधिवक्ता की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी। इस्तीफे की वजह सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन कानूनी और प्रशासनिक स्तर पर इसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है।
जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट जूनियर टेनिस चैंपियनशिप 2025 में ह्रदयांश शर्मा ने अंडर-10 वर्ग का गोल्ड मेडल जीता। शिवपुरी फैमिली फाउंडेशन द्वारा सी स्कीम स्थित जय क्लब में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए इस टूर्नामेंट में जयपुर के ह्रदयांश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के बल पर यह खिताब अपने नाम किया। ह्रदयांश ने टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेले। उन्होंने राउंड 4 में 7-0, प्री-क्वार्टर में 7-0, क्वार्टर फाइनल में 7-3, सेमी-फाइनल में 9-3 और फाइनल में 9-2 से जीत दर्ज की।
सरगुजा जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कदनई के सुगाझरिया की नाबालिग प्रसूता को परिजन झेलगी में लेकर तीन किलोमीटर पैदल चले और एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया। बतौली अस्पताल में प्रसूता का सुरक्षित प्रसव किया गया। प्रसूता की आयु महज 15 वर्ष है। मामले का वीडियो सामने आया है। सुगाझरिया बस्ती पहुंचविहीन है और वहां तक पहुंचने के लिए सड़क भी नहीं है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट ब्लॉक दूरस्थ आदिवासी गांव कदनई के सुगाझरिया निवासी ललिता मझवार पति करीराम मझवार, 9 माह की प्रेग्नेंट थी। सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने मितानिन को जानकारी दी। मितानिन ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया। एम्बुलेंस ने कदनई सड़क तक पहुंचने के लिए सहमति दे दी। 3 किलोमीटर झेलगी में लेकर चले परिजन प्रसूता को एम्बुलेंस तक ले जाने के लिए उसके परिजन झेलगी से तीन किलोमीटर पहाड़ी रास्ते से नीचे उतरे। फिर उसे एम्बुलेंस में बैठाकर सीएचसी बतौली लाया गया, जहां उसका प्रसव हुआ। अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रसव शुरू हो गया था। प्रसूता का बाल विवाह, 15 साल से पहले ही बनी मां प्रसूता ललिता मझवार का लगभग 10 महीने पहले बाल विवाह हुआ था। प्रसूता के आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र सिर्फ 14 साल 9 महीने है। बतौली बीएमओ डॉ. गणेश बेक ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 15 साल भी नहीं हुई थी। अस्पताल की टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। कदनई गांव मैनपाट ब्लॉक का आखिरी गांव होने के कारण यह पता नहीं चल सका कि प्रेग्नेंसी के दौरान उसे कौन-कौन सी सुविधाएं मिली हैं और जांच हुई थी। पहुंचविहीनता को लेकर फिर उठे सवाल कदनई गांव मैनपाट ब्लॉक के अंतर्गत आता है, लेकिन यहां से नजदीक का स्वास्थ्य केंद्र बतौली में है। बतौली से करदना होते हुए कदनई पहुंच मार्ग में पहले नदी पर पुल नहीं था। यहां इस वर्ष पुल तैयार हो गया है। इसके कारण कदनई गांव तक पहुंच आसान हो गई है। कदनई के सुगाझरिया बस्ती में कोरवा, माझी, मझवार निवास करते हैं, जहां तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। इस कारण वहां के लोगों को करीब दो से तीन किलोमीटर पैदल सड़क तक आना पड़ता है, तब उन्हें सड़क मिलती है।
हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक को एक करोड़ की रंगदारी मांगने और बच्चों समेत जान से मारने की धमकी देने के मामले में मोहाली की जीरकपुर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। वहीं, अब पुलिस उनकी थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट बनाने में जुटी है। जिसमें पता लगाया जा रहा है कि उन्हें कितनी सिक्योरिटी की जरूरत है। यह रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को भेजी जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जानी है। वहीं, परिवार ने किसी दिल्ली के व्यक्ति के बारे में बताया है, जो कि उन्हें मारने की धमकियां दे रहा है। पत्नी को आई कॉल- पति को मार दिया जाएगा पुलिस से पता चला है कि उनकी पत्नी को फोन कॉल्स आई थीं, जिसमें कहा गया है कि उनके पति को मार दिया जाएगा। शिकायत के अनुसार, धमकी में कहा गया है कि तेरे पति व बच्चों को मार देंगे। दिल्ली के किसी व्यक्ति पर परिवार ने संदेह जताया है। अब पुलिस द्वारा उसके नाम की पड़ताल की जा रही है। वहीं, पुलिस की तरफ से उन्हें एविडेंस मांगे गए हैं। पुलिस बयान दर्ज कर चुकी पुलिस के मुताबिक, अरमान मलिक को कुछ महीने पहले धमकियां आई थीं। उस समय भी उन्हें रंगदारी के लिए कॉल्स आई थीं। यह व्यक्ति कौन सा है, उसकी पहचान की जा रही है। पुलिस सारी रणनीति से केस की तैयारी में जुटी है। पुलिस उसके बयान दर्ज कर चुकी है। जीरकपुर की एसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूट्यूबर ने शिकायत में ये बातें बताईं...
किसान महापंचायत का जयपुर में धरना:सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, अन्नदाता हुंकार रैली 30 दिसंबर को
किसान महापंचायत ने सोमवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। यह धरना 'खेत को पानी', 'फसल को दाम' और 'युवाओं को काम' जैसी मांगों पर सरकार द्वारा कार्रवाई न करने के विरोध में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला। इसमें राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दीलाल यादव, उपाध्यक्ष छीतर लाल गुर्जर, गोपीराम डबास, महामंत्री सुंदरलाल भावरिया एवं जगदीश नारायण खुडियाला, संगठन मंत्री गोरधन तेतरवाल, प्रदेश मंत्री भल्लाराम चौधरी, मनजिंदर सिंह अटवाल, महेश जाखड़, जगदीश जांगिड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश बिजारणिया, युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, प्रदेश कार्य समिति के वरिष्ठ सदस्य हरलाल क्रांतिकारी, रणजीत रिणवा और सोशल एक्टिविस्ट गौरीशंकर मालू सहित जयपुर जिले के कई गांवों के किसानों ने भाग लिया। आज की बैठक में 3 अक्टूबर की वार्ता के कारण स्थगित की गई 6 अक्टूबर की अन्नदाता हुंकार रैली को अब 30 दिसंबर 2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, 'कोटपूतली-किशनगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे' सहित अन्य आठ एक्सप्रेसवे को वापस लेने का प्रस्ताव भी लिया गया और इसके विरोध के लिए रणनीति तैयार की गई।
राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर पुलिस की लापरवाही पर सोमवार को सख्त रुख अपनाते हुए फटकार लगाई। पुलिस ने याचिकाकर्ता की फॉर्च्यूनर गाड़ी केस में वांछित बताकर 8 महीने पहले पकड़ी और थाने में ले जाकर खड़ी कर दी। अब पुलिस न तो इस गाड़ी की जब्ती दिखा रही है और न ही वापस दे रही है। जस्टिस योगेंद्र कुमार पुरोहित की एकलपीठ ने कोर्ट के सामने ही याचिकाकर्ता संपत पूनिया को उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी हैंडओवर ऑर्डर सौंपने का निर्देश दिया। जोधपुर पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताते हुए जस्टिस योगेंद्र कुमार पुरोहित ने कहा- गलत बात है, हाईकोर्ट के ऑर्डर के बावजूद भी दोबारा हाईकोर्ट...मतलब ही क्या है? बार-बार नोटिस देने के बावजूद... ये मिस्टेक सिपाही करे, तो समझ आता है, सीनियर ऑफिसर करे, बिल्कुल सही बात नहीं है... गाड़ी जब्त करनी या नहीं करनी। आपको करना है, कर लेते, किसने रोका?’ कोर्ट के आदेश की नहीं हो रही पालनायाचिकाकर्ता संपत पूनिया के वकील मोती सिंह ने पिटीशन दायर कर बताया कि हाईकोर्ट की समकक्ष पीठ ने 29 जुलाई 2025 को आदेश जारी किया था। इस आदेश में डीसीपी पश्चिम और थाना प्रभारी सरदारपुरा को आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर निस्तारण के निर्देश दिए थे। याचिकाकर्ता ने कोर्ट के आदेश के अनुसार 21 अगस्त को डीसीपी (पश्चिम) को आवेदन दिया था, लेकिन इस आदेश की पालना अभी तक नहीं की गई है। वकील ने कोर्ट को बताया- गाड़ी आज भी थाने में खड़ी है और उसमें तोड़फोड़ की जा रही है। बिना किसी आधार के गाड़ी को जब्त कर रखा है। डीसीपी और एसएचओ कोर्ट में हुए पेशडीसीपी पश्चिम विनीत बंसल और सरदारपुरा थाने के एसएचओ जयकिशन सोमवार को कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि 15 नवंबर को गाड़ी को रिलीज करने के बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया- पुलिस ने आज तक उन्हें गाड़ी नहीं सौंपी है। यह सुनकर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उस आदेश की प्रति याचिकाकर्ता के वकील को दिलाई। जस्टिस योगेंद्र कुमार पुरोहित ने आदेश में कहा- पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी जाती है कि वे याचिकाकर्ता को थाने में रखी गाड़ी हैंडओवर करें। इसके बाद याचिकाकर्ता ने कहा- मंगलवार को सरदारपुरा थाने जाऊंगा। रिलीज ऑर्डर मिला हुआ है। करीब दो साल पुराने केस का बहानाजोधपुर के शोभावतों की ढाणी निवासी प्रेम कुमार ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में FIR संख्या 38/24 दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया कि कैलाश पंचारिया, संपत पूनिया और अन्य 7-8 लोगों ने 16 जनवरी 2024 को उनके खेत पर जेसीबी मशीन से जबरदस्ती अवैध कब्जा कर लिया था। उस शिकायतकर्ता के अनुसार 25 जनवरी 2024 की देर रात 2 गाड़ियों में आकर उनके भाई, मां और पत्नी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप था कि फॉर्च्यूनर गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई और पत्थरबाजी की गई। इस पर एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। सरदारपुरा थाने के थानाधिकारी की ओर से कोर्ट में पेश तथ्यात्मक रिपोर्ट के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दर्ज उस FIR की जांच चल रही है। यह जांच एसीपी (प्रतापनगर) कर रहे हैं। गाड़ी के मालिक संपत राज पूनिया और उनकी गाड़ी उस मामले में वांछित बताई गई थी। उसी मामले में हाईकोर्ट ने संपत राज पूनिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। पुलिस की रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि गाड़ी को सबूत के तौर पर जब्त करना अभी बाकी था, इसलिए पुलिस ने गाड़ी को जब्त नहीं किया और थाने में खड़ा रखा था। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में दिए थे निर्देशपुलिस ने अप्रेल 2025 में फॉर्च्यूनर गाड़ी पकड़ी थी और तब से वह सरदारपुरा थाने में खड़ी है। याचिकाकर्ता का आरोप था कि थाने में खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ हो रही है। पुलिस न तो वाहन की जब्ती दिखा रही है और न ही वापस दे रही है। हाल ही में 12 नवंबर को भी हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की थी, तब जस्टिस पुरोहित ने सरकारी वकील को साफ निर्देश दिया था कि अगली सुनवाई में डीसीपी (पश्चिम) को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रखें, ताकि उचित फैसला लिया जा सके। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें बिना जब्त किए थाने में खड़ी की फॉर्च्यूनर:डीसीपी हाईकोर्ट में तलब, याचिकाकर्ता बोला- तोड़फोड़ की राजस्थान हाईकोर्ट ने बिना जब्त किए पकड़ी गाड़ी वापस नहीं करने के मामले में पुलिस की लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच के जस्टिस योगेंद्र कुमार पुरोहित ने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त (पश्चिम) को 17 नवंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। (पूरी खबर पढ़ें)
गांव से बस में आता, बाइक चुराकर बेच देता:पुलिस ने CCTV फुटेज से चोर पकड़ा, तीन मोटरसाइकिल की बरामद
जोधपुर में एक आरोपी गांव से बस में सवार होकर आता और शहर से बाइक चुरा लेता। आरोपी बाइक को दूसरे लोगों को बेच देता। पुलिस ने आरोपी को CCTV के आधार पर पकड़ा। जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग थाना पुलिस ने आरोपी विष्णु बिश्नोई (21) निवासी खुडाला थाना झंवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन चोरी की बाइक भी बरामद की गईं। सुनसान जगह-बाजार में खड़ी बाइक चुरा लेताचौपासनी हाउसिंग के थाना अधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक ने बताया- पुलिस ने आरोपी विष्णु बिश्नोई (21) निवासी खुडाला थाना झंवर को गिरफ्तार किया। आरोपी चोरी करने के लिए पहचान छिपाकर कभी बस तो कभी अन्य वाहनों से जोधपुर शहर आता। आरोपी विष्णु सुनसान जगहों या बाजारों में खड़ी बाइक चोरी कर ले जाता था। अन्य वारदातें के बारे में पूछताछ कर रही पुलिसहाल ही एक युवक ने चौहाबोर्ड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उसकी बाइक घर के बाहर से गायब हो गई। CCTV फुटेज खंगालने पर एक युवक बाइक ले जाता दिखाई दिया। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों व सूचना के आधार पर आरोपी विष्णु बिश्नोई को दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने जोधपुर शहर के अलग-अलग इलाकों से तीन बाइकें चोरी करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीनों बाइक बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसमें चोरी की अन्य वारदातें खुलने का अनुमान है।
लुधियाना के मुल्लापुर दाखा के हसनपुर में आवारा और खूंखार कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कुत्तों ने खेतों के पास पिता के साथ खेल रहे 12 वर्षीय अविजोत सिंह पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और रोष का माहौल है। पीड़ित बच्चे के पिता प्रितपाल सिंह ने बताया कि उनका घर पमाल लिंक रोड पर है और पास ही उनके खेत हैं। शाम लगभग साढ़े 4 बजे वे खेत में पत्ते काटने गए थे। उनका बेटा अविजोत भी साथ था। पास के खेत में उनका भाई काली गेहूं की बुआई कर रहा था। उसी दौरान खेतों के पास बैठे 7–8 आवारा कुत्तों के झुंड में से दो कुत्ते अचानक अविजोत पर टूट पड़े। बच्चे को गिरते देख उसका चाचा काली तुरंत दौड़ा और उसके ऊपर लेटकर उसे बचाने की कोशिश की। शोर सुनकर प्रितपाल सिंह भी मौके पर पहुंचा और जोर से चिल्लाकर कुत्तों को वहां से भगाया। गंभीर रूप से घायल अविजोत को तुरंत डीएमसी अस्पताल ले जाया गया। डीएसपी, पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा, एसएचओ हमराज सिंह चीमा और पशु-चिकित्सा अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह मुल्लांपुर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आवारा कुत्तों के बढ़ते खौफ से निपटने के लिए जल्द ही ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। पहले भी हो चुकी हैं जानलेवा घटनाएं इसी साल 5 जनवरी को आवारा कुत्तों ने गांव हसनपुर में एक मजदूर के बच्चे को नोच डाला था। जिससे बच्चे की मौत हो गई थी। इसके मात्र पांच दिन बाद 11 जनवरी को किसान रणधीर सिंह के पुत्र को भी कुत्तों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके अलावा पमाल गांव के एक डेयरी फार्म में भी कुत्तों ने हमला कर कई पशुओं को मार दिया था। हसनपुर में भी एक बछड़े और कट्टे पर हमला कर उन्हें खत्म कर दिया था। कार्रवाई न हुई तो आंदोलन होगा: जगरूप हसनपुर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रधान जगरूप सिंह हसनपुर ने कहा कि गांवों में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। यदि प्रशासन ने इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला, तो हम अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर बड़ा संघर्ष शुरू करेंगे। अन्य गांवों में भी फैल रहा भय ग्रामीणों के अनुसार, न केवल हसनपुर, बल्कि पमाल, गुज्जरवाल, गहौर सहित कई आसपास के गांवों में भी आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। 7–8 कुत्तों का झुंड अक्सर अकेले राहगीरों और खेतों में काम कर रहे किसानों पर हमला कर देता है। मानवता सेवा भवन के पास भी कुत्तों ने दो सुअरों को मार डाला था।
जयपुर महानगर प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) ने सोमवार को पीड़ित प्रतिकर आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु एक बैठक आयोजित की। नंदिनी व्यास, अध्यक्ष महोदया (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 20 मामलों में 52 लाख 75 हजार रुपए का मुआवजा स्वीकृत किया गया। बैठक में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम से संबंधित 8 प्रार्थना पत्रों पर विचार किया गया, जिनमें कुल 16 लाख 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इसके अतिरिक्त, पॉक्सो अधिनियम से संबंधित 12 प्रकरणों में 36 लाख 50 हजार रुपए के भुगतान आदेश जारी किए गए। प्राधिकरण के सचिव, दीपेंद्र माथुर ने बताया कि यह बैठक राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (RALSA) के मासिक एक्शन प्लान के तहत आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 (यथा संशोधित 2015) के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का त्वरित निस्तारण करना था। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्राधिकरण के सदस्यगण भी उपस्थित रहे। इनमें नुसरत बानों (न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण), प्रियंकर सिहाग (मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट), संजय माथुर (अतिरिक्त जिला कलेक्टर), संजीव नैन (पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व), संदीप लुहाडिया (अध्यक्ष दी बार एसोसिएशन), दिनेश कुमावत (लोक अभियोजक) और बाबूलाल (पुलिस निरीक्षक जयपुर दक्षिण) शामिल थे।
बीआरटीएस तोड़ने का काम धीमी गति से चलने के मामले में लगी जनहित याचिका के मामले में सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें याचिकाकर्ता की ओर से अवगत कराया गया कि अभी तक बीआरटीएस तोड़ने का काम पूरा नहीं हुआ है जिससे ट्रैफिक काफी अव्यवस्थित हो गया है और परेशानी बढ़ती जा रही है। इस पर कोर्ट ने कलेक्टर और निगम कमिश्नर को 27 नवंबर को सुनवाई में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। मामले में पिछली बार इंदौर में ट्रक हादसे सहित अन्य ट्रैफिक के मुद्दे को लेकर चीफ जस्टिस के समक्ष इंदौर में सुनवाई हुई थी। इसके बाद इस मामले में सुनवाई को लेकर याचिकाकर्ता की ओर से एक आवेदन दिया गया था। इस पर सोमवार को सुनवाई हुई। इसमें बीआरटीएस को तोड़ने में हो रही लेतलाली के बारे में बताया। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई में कलेक्टर और निगम कमिश्नर को तलब किया है। दरअसल हाई कोर्ट के आदेश के करीब 8 महीने बाद बीआरटीएस को तोड़ना शुरू किया था। इसमें कुछ रैलिंग हटाई थी और ठेकेदार ने फिर काम करने से इनकार कर दिया था अफसरों ने ठेकेदार को फोन लगाया तो उसने कहा, आप चाहें तो मेरी अर्नेस्ट मनी जब्त कर लें, लेकिन मैं यह काम नहीं कर पाऊंगा। निगम अफसरों ने ठेकेदार से दोबारा बात की थी। दोपहर में डीडी के माध्यम से उसने 7 लाख की राशि जमा की थी। अभी भी काम काफी धीमी गति से चल रहा है। जीपीओ से इसके तोड़ने की शुरुआत हुई थी और अभी तक शिवाजी प्रतिमा तक की भी रैलिंग तोड़ी नहीं गई है। फरवरी में हुआ था रैलिंग हटाने का आदेश सबसे चर्चित प्रोजेक्टबीआरटीएस जितनी मुश्किलों से बना था, उससे ज्यादा परेशानी अब तोड़ने में आ रही है। ट्रैफिक एक्सपर्ट प्रफुल्ल जोशी का कहना है, बीआरटीएस का अपना एक सिस्टम है। यदि इसे हटा रहे हो तो समानांतर व्यवस्थाएं भी पहले जुटानी होंगी। प्लानिंग भी करना होगी। रातोरात सिर्फ रैलिंग तोड़ने से कुछ नहीं होगा। अभी कंट्रोल रूम से जो पूरा सिस्टम रन कर रहा है, वह भी बदलेगा। कई बिंदु हैं, जिन पर पहले काम करने, सोचने-विचारने की जरूरत है। वर्टिकल ग्रोथ के लिए सबसे बड़ा कॉरिडोर ये खबर भी पढ़ें...इंदौर बीआरटीएस में तुर्किये की कंपनी का ठेका रद्द इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तत्काल प्रभाव से तुर्किये की कंपनी असिस गार्ड का ठेका निरस्त कर दिया है। निगम सूत्रों के मुताबिक बीआरटीएस का फेयर कलेक्शन सिस्टम का काम असिस गार्ड कंपनी के पास होने की जानकारी लगने के बाद मेयर ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से टेंडर कैंसिल करने को कहा था। पूरी खबर पढ़ें
बरेली में सोमवार को यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश और एंटी क्राइम एंटी करप्शन मिशन भारत ट्रस्ट ने मिलकर बड़ा जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक यातायात (एसपी ट्रैफिक) अकमल खान के निर्देश पर मिनी बाइपास पर “यातायात माह नवंबर 2025” के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीआई विपिन राघव ने बताया- हेलमेट सिर्फ चालान से नहीं, जान से जुड़ाकार्यक्रम में टीआई विपिन कुमार राघव ने लोगों को हेलमेट पहनने की जरूरत, सड़क सुरक्षा और बेसिक यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं, क्योंकि यह सड़क हादसे में सबसे बड़ा सेफगार्ड होता है। कमलजीत सिंह बोले- सिर पर लगने वाली चोट जिंदगी बदल देती हैएंटी क्राइम एंटी करप्शन मिशन भारत ट्रस्ट के चेयरमैन कमलजीत सिंह ने लोगों को समझाते हुए कहा कि हेलमेट न पहनने से सिर पर होने वाली गंभीर चोटें याददाश्त खोने, लकवा मारने या उम्रभर की अपंगता तक पहुंचा सकती हैं। उन्होंने चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट हमेशा लगाने की सलाह दी। जरूरतमंदों को हेलमेट बांटे, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएअभियान के दौरान जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए ताकि रात में दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके। टीआई विपिन राघव का सम्मान, पुलिस सहयोग के लिए आभारकार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से कमलजीत सिंह ने टीआई विपिन कुमार राघव को संगठन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और यातायात पुलिस के सहयोग के लिए आभार जताया। इनकी मौजूदगी रहीटीआई विपिन कुमार राघव, टीएसआई सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल मुकेश, कमलजीत सिंह, सविता शर्मा, संजय शर्मा, राजीव सक्सेना, आरती, नीरू अरोड़ा, रति राम, ज्वाली राम, पूजा दुबे, अनिल सिंह, भगवान दास, रवि राठौर, कौशल वर्मा, संजीव अग्रवाल, इकबाल अंसारी, इरफान समेत कई लोग मौजूद रहे।
सोनीपत के गांव शहजादपुर में सोमवार की शाम एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। पराली से भरी ट्रॉली में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते पूरी ट्रॉली आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर को अलग कर दिया और बड़ी जनहानि होने से टल गई। पराली से भरी ट्रॉली में अचानक आग सोनीपत के गांव शहजादपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क से गुजर रही पराली से भरी ट्रॉली अचानक आग की लपटों में घिर गई। चंद ही मिनटों में ट्रॉली और उसमें भरी चार एकड़ की पराली जलकर राख हो गई। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। पराली से भरी ट्रॉली की आग की अलग-अलग तस्वीर देखिए... हाई टेंशन तार से टकराते ही निकली चिंगारी गन्नौर के गांव गुमड़ निवासी सचिन ने बताया कि वह खेतों से बेलर बनवाकर पराली को ट्रॉली में लोड कर दिल्ली पशु डेयरियों के लिए चारा ले जा रहा था। जैसे ही ट्रॉली शहजादपुर के सरकारी स्कूल के पास पहुंची, तभी ट्रॉली में रखी पराली ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गई। तार से टकराते ही चिंगारी निकली और पराली ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं। ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रैक्टर बचा आग लगते ही सचिन ने तुरंत ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर लिया। उसकी यह सूझबूझ बड़ी घटना को टाल गई। ट्रैक्टर सुरक्षित बच गया, लेकिन ट्रॉली और उसमें भरी चार एकड़ की पराली पूरी तरह राख में तब्दील हो गई। सचिन पिछले चार साल से खेतों से फसल अवशेष व अन्य चारा दिल्ली में सप्लाई करने का काम कर रहा है और इसी से परिवार का गुजारा करता है। फायर ब्रिगेड की 4–5 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू सूचना मिलते ही करीब 4–5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि, जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंची, तब तक अधिकांश पराली जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने तेजी से प्रयास कर आग को पूरी तरह काबू कर लिया और आसपास के खेतों व घरों तक आग फैलने से रोक दिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन और दमकल विभाग ने लोगों को आग के स्थान से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा- कांग्रेस एकजुट रहेगी। मोदीजी का बयान बकवास है। खुद की पार्टी बीजेपी का दो साल से अध्यक्ष नहीं बना पा रहे हैं, तो फिर फूट बीजेपी में है या कांग्रेस में है ? पूर्व सीएम ने कहा- CMO को सलाह देने का अनुभव नए मुख्य सचिव के पास नहीं है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- पीएम मोदी जुमलेबाजी करते रहते हैं और हम जुमले सुनते रहते हैं। जिस प्रकार से केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है उन सब से निपटने में कांग्रेस पार्टी सक्षम है, सब मिलकर मुकाबला करेंगे। गहलोत जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। नए मुख्य सचिव वी श्रीनिवास को लेकर पूर्व सीएम गहलोत ने कहा- पहले वाले मुख्य सचिव सुधांश पंत का राजस्थान को लेकर अनुभव ज्यादा था, उनका लंबा अनुभव रहा है। वे मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को सलाह और सहयोग देते रहे हैं। नए मुख्य सचिव का अफसरों से तालमेल और इंटरएक्शन नहीं उन्होंने कहा कि नए मुख्य सचिव जो बने हैं, वे अच्छे इंसान हैं, मैं उन्हें जानता हूं, लेकिन वे 20 साल राजस्थान से बाहर रहे हैं। उनका अफसरों से वैसा तालमेल और इंटरएक्शन नहीं है। गहलोत ने कहा- अब मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और दूसरे अफसरों को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। बिना अनुभव नए मुख्य सचिव क्या काम कर पाएंगे ये तो समय ही बताएगा ? कांग्रेस 15 हजार से अंता का उपचुनाव जीती अंता उपचुनावों में बीजेपी की हार पर अशोक गहलोत ने कहा- मौजूदा सरकार के फेल्योर से अंता का उपचुनाव कांग्रेस ने 15 हजार वोटों से जीता है। सरकार फेल हो गई है। हमारी सरकार के समय जो योजना चल रही थी उनकी पूरे देश में चर्चा थी। आज भी लोग गांव में उन योजनाओं को याद करते हैं और पश्चाताप करते हैं कि कांग्रेस की सरकार चली गई। बीजेपी सरकार हमारी योजनाओं को किया बंद उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है तब से ही उन्होंने हमारी योजना को या तो कमजोर कर दिया है या बंद कर दिया है। अन्नपूर्णा योजना पेंशन योजना, स्कॉलरशिप योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा में कई योजनाओं को कमजोर कर दिया है। इसका लोगों में रिएक्शन है, लोगों की जनसुनवाई नहीं हो रही है। बिहार में धनबल से जीता है चुनाव बिहार चुनाव परिणामों को लेकर गहलोत ने कहा- बिहार चुनावों में जिस प्रकार से धनबल का प्रयोग हुआ था कोई सोच नहीं सकता है। अब नई-नई कहानियां सामने आ रही हैं। महिलाओं के खाते में 10 हजार का तो एक अलग पॉइंट है, लेकिन धनबल से चुनाव जीता है।
जिले के थांदला के पास खजूरी स्थित गट्टू घाटी के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दोनों भाई अपनी बेटियों की शादी की पत्रिका बांटकर कुशलगढ़ से थांदला लौट रहे थे। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, थांदला निवासी कालूराम प्रजापत और उनके भाई नंदू प्रजापत कुशलगढ़ से अपनी बेटियों की शादी की पत्रिका बांटकर वापस आ रहे थे। शाम करीब 5 बजे खजूरी के समीप गट्टू घाटी के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में कालूराम प्रजापत और नंदू प्रजापत को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहनों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दुर्घटना के बाद दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने फरार चालक का वीडियो भी बना लिया है। थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायल भाइयों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रजापत समाज के कई सदस्य सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने फरार बाइक चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
फरीदाबाद में साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए अब नया तरीका अपना रहे हैं। ठग खुद को एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) या सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को यह कहकर डराने लगे हैं कि उनके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में हो रहा है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। इस डर का फायदा उठाकर वे लोगों की जमा-पूंजी तक हड़प रहे हैं। दो दिनों में शहर में ऐसा दूसरा मामला सामने आया है। सेक्टर 46 में रहने वाले 81 वर्षीय रिटायर्ड बिजली बोर्ड अधिकारी ने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर को उन्हें दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह ATS स्टाफ से बोल रहा है और उनके बैंक अकाउंट में “गलत तरीके से” पैसे आए हैं, जिनका RBI से सत्यापन कराना जरूरी है। ठग ने अधिकारी को दी धमकी जब पीड़ित ने कारण पूछा, तो कॉलर ने बताया कि उनकी ID पर फर्जी बैंक अकाउंट खुला हुआ है जिसका इस्तेमाल “गैरकानूनी और आतंकी गतिविधियों” में हो रहा है। इसके बाद ठग ने धमकी भरे स्वर में कहा कि आपके नाम पर अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है, अगर तुरंत जांच में सहयोग नहीं किया तो उन्हें गिरफ्तार करना पड़ेगा। डर के कारण बुजुर्ग अधिकारी घबरा गए और उन्होंने अपनी SBI में 20 लाख की एफडी की जानकारी दे दी। ठग ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जांच पूरी होने के बाद सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा, इसलिए पैसे एक दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दें। पीड़ित ने अपनी एफडी तुड़वाई पीड़ित ने दो दिन का समय लेकर अपनी एफडी तुड़वाई और रकम ठगों के भेजे गए अकाउंट में डाल दी। लेकिन ठग यहीं नहीं रुके। उन्होंने दोबारा फोन कर कहा कि रकम पूरी नहीं है और बाकी भी जल्द भेजें वर्ना गिरफ्तारी करनी पड़ेगी। डर के माहौल में 8 नवंबर से 13 नवंबर तक पीड़ित ने कुल 30,50,023 रुपए ट्रांसफर कर दिए। घटना के बाद बुजुर्ग अधिकारी सदमे में हैं। साइबर थाना NIT ने मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि ठगों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है।
मध्यप्रदेश की नर्सिंग प्रवेश प्रक्रिया पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बीएससी नर्सिंग को छोड़कर जीएनएम, पीबीबीएससी और एमएससी नर्सिंग को तीसरे चरण की काउंसलिंग से बाहर रखे जाने के फैसले ने हजारों छात्रों की उम्मीदों को झटका दिया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने इसे छात्रहित के खिलाफ, संदेहास्पद और पक्षपातपूर्ण निर्णय बताते हुए प्रमुख सचिव से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। संगठन का कहना है कि पहले दो चरणों में सभी कोर्सों की काउंसलिंग साथ हुई, फिर तीसरे चरण में सिर्फ एक कोर्स को शामिल करन के पीछे कारण स्पष्ट किए जाए। परमार ने कहा, विभाग ने 17 नवंबर से शुरू हो रही तीसरे चरण की काउंसलिंग केवल बीएससी नर्सिंग तक सीमित कर दी है। जीएनएम, पीबीबीएससी और एमएससी नर्सिंग के हजारों छात्र, जो सीटों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, अब इस चरण में शामिल नहीं किए गए। काउंसिल का पक्ष- कोर्ट केस के कारण रोकी गई काउंसलिंगमामले में नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार मुकेश सिंह ने बताया कि जीएनएम, पीबीबीएससी और एमएससी नर्सिंग को लेकर एक मामला अदालत में लंबित है। काउंसिल ने इसमें Interlocutory Application (IA) दायर की है, जो कोर्ट से अंतरिम अनुमति मांगने की प्रक्रिया है। कोर्ट की अनुमति मिलते ही अन्य कोर्सों को भी काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। एनएसयूआई ने लिखा पत्र संगठन ने प्रमुख सचिव के नाम इस विषय को लेकर पत्र लिखा है। जिसमें सवाल किए गए हैं कि क्या सभी नर्सिंग कोर्सों के लिए समान काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए, तीसरे चरण से अन्य कोर्सों को बाहर रखने का क्या आधार है और क्या यह निर्णय निजी नर्सिंग कॉलेजों के हित में लिया गया है? जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने आरोप लगाया कि यह निर्णय छात्रों के नहीं, बल्कि निजी कॉलेजों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया लगता है। हजारों योग्य छात्र सीट के इंतजार में बैठे हैं और उन्हें अवसर से वंचित किया जा रहा है।
शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा में किसान की फसल कम तौलने और थाने में अभद्रता के मामले को लेकर चल रहा चक्काजाम सोमवार को तीन घंटे बाद समाप्त हो गया। पुलिस और व्यापारी पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने मुख्य मार्ग से जाम हटा लिया। यह चक्काजाम सोमवार दोपहर 2 बजे ग्रामीणों, पीड़ित किसान रामदास लोधी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने मनपुरा मुख्य मार्ग पर शुरू किया था। लगभग तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण आवागमन ठप रहा और दर्जनों वाहन फंस गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। आंदोलनकारियों की मुख्य मांग थी कि जब तक पुलिस और संबंधित व्यापारी पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक जाम खत्म नहीं किया जाएगा। करीब 5 बजे एसडीओपी प्रशांत शर्मा मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से लंबी बातचीत की। आरक्षक को सस्पेंड, TI को लाइन अटैच का आश्वासन उन्होंने तीन प्रमुख बिंदुओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिनमें आरक्षक आनंद जैन को निलंबित करने, टीआई मनोज राजपूत को लाइन हाजिर करने और फसल कम तौलने वाले गल्ला व्यापारी वीरेंद्र बिलैया के खिलाफ एफआईआर करना शामिल है। एसडीओपी के आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया, जिससे मार्ग सामान्य हो गया। हालांकि, किसान रामदास लोधी, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव अच्छेलाल गौतम, जिलाध्यक्ष उमेश कछवारे और युवा मोर्चा के दिनेश सगर ने कहा कि जब तक कार्रवाई का लिखित आदेश नहीं मिलता, तब तक उनकी भूख हड़ताल और धरना जारी रहेगा। आरोप- किसान का फोन छीनकर तोड़ दिया थायह पूरा मामला 9 नवंबर का है, जब मनपुरा के गल्ला व्यापारी वीरेंद्र बिलैया किसान रामदास लोधी की मूंगफली खरीदने गए थे। तय वजन 41 किलो 300 ग्राम था, लेकिन किसान को शक हुआ कि फसल कम तौली जा रही है। गांव से दूसरा कांटा मंगवाने पर प्रति बोरी 2 किलो का अंतर पाया गया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इसी दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और कांटा व वाहन रोक लिया। मामला थाने पहुंचा, जहां किसान ने आरोप लगाया कि आरक्षक ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। भीम आर्मी और पुलिस के बीच भी झूमाझटकी हुई। इस घटना के बाद दो दिनों तक थाने में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
मां ने बच्ची का मुंह और नाक दबाकर मारा:पारिवारिक विवाद के चलते किया मर्डर, आरोपी महिला गिरफ्तार
खैरथल–तिजारा में 9 माह की मासूम बच्ची की मौत के मामले में किशनगढ़बास पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा किया है। पुलिस ने बच्ची की हत्या करने की आरोपी उसकी मां रूनीजा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने स्वीकार किया कि उसने ही बच्ची का मुंह और नाक दबाकर उसकी जान ली थी। पारिवारिक विवाद में गला दबायाघटना 16 नवंबर की रात थाना किशनगढ़बास क्षेत्र के मूसाखेड़ा गांव में सामने आई। पुलिस को जफरूदीन ने बताया कि रूनीजा की 9 माह की बेटी अक्सा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। मृतका के दादा आजाद खान ने आरोप लगाया कि रात करीब 9:30 बजे अप्रिय पारिवारिक विवाद के बीच रूनीजा ने अपनी बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। परिजन बच्ची को सीएचसी किशनगढ़बास लेकर पहुंचे, जहां डॉ. दीपक चौधरी ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह शेखावत टीम सहित मौके पर पहुंचे। पंचनामा कर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। परिवादी आजाद खान ने किशनगढ़बास थाने में मामला दर्ज कराया कि उसकी पुत्रवधु ने ही 9 माह की पोती अक्सा की हत्या कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना किशनगढ़बास ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ में स्वीकार किया जुर्मआईजी जयपुर रेंज एचजी राघवेन्द्र सुहास, एसपी मनीष कुमार चौधरी के निर्देशन तथा एएसपी रतनलाल भार्गव और सीओ लालसिंह यादव के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों, परिस्थिति जन्य तथ्यों और गहन पूछताछ में सामने आया कि घटना के समय कमरे में रूनीजा ही मौजूद थी। सख्त पूछताछ में वो टूट गई और बच्ची की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी रूनीजा पत्नी कैफ मोहम्मद निवासी मूसाखेड़ा, किशनगढ़बास को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब हत्या के कारणों, पारिवारिक परिस्थितियों और मानसिक स्थिति से जुड़े पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह शेखावत, हेड कॉन्स्टेबल कृष्णचंद, कॉन्स्टेबल संदीप,रघुवर, महिला कॉन्स्टेबल पूनम व रेखा शामिल रहे। खैरथल–तिजारा जिले के किशनगढ़बास में मासूम की निर्मम हत्या करने की आरोपी हत्यारी मां को गिरफ्तारी के बाद किशनगढ़बास न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
उज्जैन पुलिस द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। लेकिन सोमवार को तो पुलिस महकमे ने अपने ही यातायात विभाग में पदस्थ एक जवान का ही चालान काट दिया। उज्जैन में ट्रेफिक पुलिस लगातार हेलमेट पहनने के लिए लोगो को जागरूक करने के साथ साथ उन पर चालानी कार्रवाई भी कर रही है। सोमवार को को ट्रैफिक थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक राहुल मिश्रा अपनी मोटरसाइकिल से हरिफाटक ब्रिज की ओर बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पाए गए। हरिफाटक ब्रिज स्थित पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोक लिया। चेकिंग के दौरान नियम उल्लंघन पाए जाने पर होमगार्ड सैनिक राहुल मिश्रा का 300 रुपए का चालान ट्रेफिक पुलिस ने काट दिया। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हेलमेट के लिए निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले नुकसान को कम करने की दिशा में पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही है। ऐसे में कोई भी नियम तोड़ेगा तो कार्रवाई होगी। ट्रैफिक नियमों के पालन में पुलिस स्वयं भी उतनी ही सख्त और प्रतिबद्ध है, जितना कि आम नागरिकों के प्रति। नियमों का उल्लंघन करने पर किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी, चाहे वह पुलिस बल या होमगार्ड का सदस्य ही क्यों न हो।
बुरहानपुर जिले में शीतलहर के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने सोमवार शाम इस संबंध में आदेश जारी किए। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले में शीतलहर से तापमान में गिरावट आई है, जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव पड़ सकता है। इसे देखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। जिन स्कूलों का संचालन सुबह की पाली में होता है, वे अब आगामी आदेश तक सुबह 9 बजे से संचालित होंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) संतोष सिंह सोलंकी ने बताया कि जिन स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से पहले था, शीतलहर के कारण उनका समय अब सुबह 9 बजे कर दिया गया है।
लखीमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार 3 छात्राओं को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि दो छात्रों का शव सड़क से चिपक गया था। जबकि ट्रक की टक्कर से तीसरी छात्रा का शव पहले पहिए में फंसा, फिर छटक कर 50 मीटर दूर गिरा। कॉलेज से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करके ट्रक ने उनको सामने से रौंद दिया था। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। हादसे में मरने वाली छात्राओं की पहचान साहिबा (19), खदीजा (13) और दिक्शा (21) के रूप में हुई। हादसा शनिवार दोपहर को गोला-खुटार नेशनल हाइवे पर थाना हैदराबाद के पास हुआ। अब जानिए पूरा मामला गोला–खुटार नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर हुए सड़क हादसे में बिलहरी गांव की तीन छात्राओं की मौत हो गई। जिसके बाद भास्कर की टीम छात्राओं के घर जाकर लोगों से बातचीत की। बिलहरी गांव में सबसे पहले मोहम्मद युनूस से मुलाकात हुई। मकरा गांव निवासी मोहम्मद युनूस ने बताया कि एक सप्ताह पहले उन्होंने अपनी बेटी खदीजा को उसकी मौसी के घर भेजा था। घर पर बेटी के बिना बुआ का मन नहीं लग रहा था, इसलिए वह शनिवार को बिना बताए उसे लेने संसारपुर चली गईं। हादसे की खबर मिलते ही पता चला कि उनकी बेटी और बहन- दोनों की मौत हो चुकी है। युनूस ने कहा कि तीन महीने पहले ही उनके पिता का इंतकाल हुआ था और अब बेटी व बहन की मौत ने परिवार की पूरी नींव हिला दी है। तीन जनाजे एक साथ उठे, गांव में चीख-पुकार रविवार को तीनों छात्राओं का जनाजा एक साथ निकला तो पूरे गांव में मातम छा गया। गमगीन माहौल में साहिबा, उसकी भतीजी खदीजा और दिक्शा का अंतिम संस्कार किया गया।अंतिम संस्कार के बाद दैनिक भास्कर की टीम बिलहरी गांव पहुंची, जहां दोनों परिवारों में गहरा सन्नाटा और रोती-बिलखती महिलाएं नजर आईं। साहिबा पढ़ाई में तेज, डॉक्टर बनाने का सपना साहिबा के परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले ही घर में मौत हुई थी और अब साहिबा के जाने से उनकी मां गहरे सदमे में हैं।साहिबा का भाई बताता है कि वह और उसकी सहेली दिक्शा पहले साइकिल से पढ़ने जाती थीं। धनतेरस के बाद साहिबा ने स्कूटी लेने की इच्छा जताई, जिसके बाद परिजनों ने उसे स्कूटी दिला दी।वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और पढ़ाई में काफी तेज थी। परिवार ने वह कमरा भी दिखाया, जिसमें साहिबा और खदीजा पढ़ाई करती थीं। मां बोली- अल्लाह ने पहले शौहर छीना, अब बेटी-पोती साहिबा की मां बातचीत के दौरान खुद को संभाल नहीं सकीं। उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा थी कि उनकी बेटी डॉक्टर बने। रोते हुए बोलीं—“अल्लाह ने पहले हमारे शौहर को छीना, अब बेटी और पोती को उठा लिया। हमसे ऐसी कौन सी खता हो गई थी।” दिक्शा रोज साइकिल से जाती थी दिक्शा के घर पर भी मातम पसरा था। उसकी मां सदमे में तख्त पर लेटी थीं। दिक्शा के पिता सफीउल्लाह ने बताया कि उन्होंने हादसे वाले दिन बेटी को साइकिल से जाने को कहा था, लेकिन उसने कहा कि फॉर्म जमा करना है और साहिबा के साथ स्कूटी से जाकर जल्दी लौट आएगी।दोपहर में अस्पताल से उसकी मौत की खबर मिली तो उनकी दुनिया उजड़ गई। दिक्शा दैनिक रूप से साइकिल से ही कॉलेज जाती थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर सफीउल्लाह ने बताया कि उन्होंने मेहनत-मजदूरी करके अपने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाई। युनूस की बेटी खदीजा (13) कक्षा सात में पढ़ती थी। युनूस के पांच बच्चे हैं, जिनमें खदीजा, अदीबा (11), हबीबा (8), अब्दुल रहमान (6) और सबसे छोटा बेटा अहद (4) है। वहीं सफीउल्लाह की पांच बेटियां हैं, जिनका नाम नगमा, अंजुम, दिक्शा, कैकसा और सबसे छोटी दिक्शा है। एक बेटा आदिल है, जो ग्रील मिस्त्री है। सफीउल्लाह खुद ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पेट पालते हैं। प्रधान और पूर्व विधायक ने ढांढस बनाया घटना के बाद बिलहरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अजमुद्दीन ने कहा कि वे पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे। गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी भी गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। ...................... ये खबर भी पढ़ें... लखीमपुर में ट्रक ने 3 छात्राओं को रौंदा:एक की बॉडी पहिए में फंसी, 2 के शव जमीन से चिपके; स्कूल से लौट रही थीं लखीमपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार 3 छात्राओं को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दो छात्रों का शव सड़क से चिपक गया। जबकि ट्रक की टक्कर से तीसरी छात्रा का शव पहले पहिए में फंसा, फिर छटक कर 50 मीटर दूर गिरा। कॉलेज से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करके ट्रक ने उनको सामने से रौंद दिया। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। पढ़ें पूरी खबरें.....
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने सोमवार को लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त चंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह की टीम ने अभियुक्त को कौशांबी जिले के पूरब शरीरा स्थित उसके घर के बाहर से पकड़ा। पूछताछ शुरू जीआरपी ने बताया कि साल 2018 में दर्ज चोरी के मुकदमे में न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी था। पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ शुरू कर दी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह, एसआई विनोद कुमार यादव, शिवबाबू यादव और आशीष कुमार बौद्ध, आदि रहे। रखी जा रही नजर इंस्पेक्टर ने बताया कि स्टेशन परिसर में जीआरपी टीम अपराध में लगाम लगाने को लेकर सक्रिय है। इसके अलावा पूर्व में स्टेशन में अपराध कर चुके अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
बॉलीवुड के अभिनेता बिग-बी अमिताभ बच्चन की नातिन अब सांसद नवीन जिंदल के साथ मिलकर स्किल प्रोग्राम चलाएंगी। उन्होंने आज सोमवार शाम को कुरुक्षेत्र के लोहार माजरा गांव में सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम गर्ल्स कॉलेज में इस स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत भी कर दी। निमाया फाउंडेशन की फाउंडर बिग-बी की नातिन नव्या नवेली नंदा और नवीन जिंदल फाउंडेशन ने जेन AI रेडी नारी नाम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स की लॉन्चिंग की। इस कार्यक्रम में नव्या मुख्यअतिथि के तौर पर शामिल हुईं, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सांसद नवीन जिंदल ने हिस्सा लिया। दुनिया की बेस्ट CEO मां- नव्या नव्या नवेली नंदा ने कहा कि महिलाओं में कार्य करने की क्षमता AI से भी तेज होती है। केवल इसे पहचान कर दिशा देने की जरूरत है। दुनिया की बेस्ट CEO मां होती है, जो अपनी संतान को खाना, जीना, बोलना हर तरह की ट्रेनिंग देती है। 50 हजार महिलाओं को देंगे ट्रेनिंग नंदा ने कहा कि AI में कोई फीलिंग्स नहीं होती, लेकिन महिलाएं हर बात को अच्छी तरह से महसूस करती हैं। महिलाएं सिर्फ सिलाई बुनाई और रसोई के लिए नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। निमाया और नवीन जिंदल फाउंडेशन 50 हजार महिलाओं को प्रोजेक्ट से जोड़कर प्रशिक्षण देगी। आधुनिक तरीके से तैयार हो ITI- जिंदल सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि AI उज्जवल भविष्य की बुनियाद है। इसे अपनाना समय की जरूरत भी है। AI में निपुण लोग ही कंपीटीशन में टिक पाएगा। उनकी ओर से कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी से स्किल ट्रेनिंग को लेकर बातचीत हुई है। इसमें उन्होंने पीएम सेतु योजना से प्रदेश सभी ITI को 200 करोड़ की लागत से आधुनिक तरीके से तैयार करने का आग्रह किया है। पहले बैच की हुई शुरुआत इसके बाद नव्या और जिंदल ने जेन आई रेडी नारी के नए प्रोग्राम के प्रशिक्षण के पहले बैच की शुरुआत की। इस दौरान स्टूडेंट्स ने उपस्थित एक्सपर्ट से संबंधित विषय पर सवाल जवाब भी किए। उनको बताया गया कि उनकी फाउंडेशन AI मित्र के रूप में महिलाओं को ट्रेनिंग देगी। ट्रेनिंग में सिखाया जाएगा चैटबॉट बनाना ट्रेनिंग में महिलाओं को AI से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ उनको चैटबॉट बनाना सिखाया जाएगा। अक्सर महिलाएं घर पर अकेली होती है और बोर हाे जाती है। इसलिए वे चैटबॉट बनाकर अपनी फिलिंग्स शेयर कर सकेंगी। खुद अपने सवालों के जबाव ढूंढ सकेंगी।
फरीदाबाद जिले में अवैध हथियार रखने वाले पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच NIT की टीम ने एक युवक को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी इन हथियारों को दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने के उद्देश्य से लेकर आया था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच NIT को सूचना मिली थी कि सेक्टर-3 स्थित वाल्मीकि मंदिर के पास एक युवक हथियारों सहित मौजूद है। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर विकास (24) निवासी घोड़ी पलवल, हाल सेक्टर-3 फरीदाबाद को मौके से गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से हथियार मिले। यूपी से 35 हजार में खरीदे थे हथियार आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में विकेश ने खुलासा किया कि उसकी किसी से चल रहे विवाद के चलते वह दूसरे पक्ष को डराने के लिए ये हथियार उत्तर प्रदेश के इटावा से 35 हजार रुपए में खरीदकर लाया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले मैट्रो हॉस्पिटल में वार्ड बॉय के पद पर काम करता था और इस समय बेरोजगार है। कोर्ट ने 2 दिनों के रिमांड पर भेजा पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस हथियारों की सप्लाई चेन और संभवत उससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी तेजी से जारी रहेगी।
नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम मनासा-पड़दा मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। यहां दो बाइक्स भिड़ंत में बुजुर्ग और युवक घायल हो गए। यह घटना मनासा-पड़दा रोड पर राजपूताना ढाबे के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस चालक नितिन राठौड़ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को मनासा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान मनासा निवासी 60 वर्षीय रमेश चंद्र गवारिया और नागदा निवासी 35 वर्षीय कन्हैयालाल प्रजापति के रूप में हुई है। मनासा अस्पताल में रमेश चंद्र गवारिया का उपचार चल रहा है। वहीं, कन्हैयालाल प्रजापति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मंदसौर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
देवास में सोमवार शाम चौड़ीकरण कार्य के दौरान एक मकान की छत से पत्थर गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला अपने बेटे के साथ बाजार से लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, पीर कराडिया शिप्रा निवासी कविता पटेल (40) अपने बेटे आयुष के साथ खरीदारी करने बाजार पहुंची थीं। तहसील चौराहा के समीप से अपने दोपहिया वाहन से गुजरते समय उनके सिर पर अचानक पत्थर आ गिरा। इस घटना में उनके सिर और हाथ की उंगली में चोटें आई हैं। यह घटना तब हुई जब एक मकान मालिक द्वारा अपने छत और दीवार का हिस्सा तोड़ा जा रहा था। हादसे के बाद महिला को ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिना सुरक्षा उपायों के तोड़फोड़ कर रहे व्यक्ति को थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि यदि पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिती में लाश मिली है। स्थानीय लोगों को बांसपारा नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान संजय यादव उर्फ संजू (24 वर्ष), पिता बसंत यादव, निवासी पचरी पारा दुर्ग के रूप में हुई है। रविवार रात वह अपने घर से स्कूटी पर गया था, लेकिन सुबह उसकी लाश मिलने की खबर आई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मृतक के पिता ने बताया कि संजय रोज की तरह रविवार रात करीब 10 बजे घर से बाहर निकला था। उसने परिजनों को कहा था कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगा। लेकिन देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद भी संजय का कोई पता नहीं चला। सोमवार सुबह नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने बांसपारा नाले में युवक का शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में नाले से बाहर निकाला गया शवसिटी कोतवाली थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सबसे पहले शव को नाले से बाहर निकलवाया गया। मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में पुलिस हत्या, हादसा और नशेड़ियों से विवाद जैसी संभावनाओं को भी खंगाल रही है। मौके पर मिली मृतक की स्कूटीघटनास्थल से मृतक की स्कूटी भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि जिस जगह शव मिला है, वहां देर रात शराब और गांजा पीने वालों का जमावड़ा रहता है। आशंका जताई जा रही है कि युवक देर रात किसी हादसे या विवाद का शिकार हुआ होगा। हालांकि पुलिस अभी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जाएगी। परिजनों ने प्रशासन से मांगा न्यायमृतक संजय यादव रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बेटा घर नहीं लौटा तो परिजन पहले से ही चिंतित थे, लेकिन सुबह नाले में शव मिलने की खबर ने घर में कोहराम मचा दिया। परिजन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पिता ने बताया कि हम प्रशासन से जांच की मांग करते हैं।
शिवपुरी में नपा अध्यक्ष को हटाने की मांग फिर तेज:17 से 20 पार्षद कल से धरने पर बैठेंगे
शिवपुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर एक बार फिर माहौल गरमा गया है। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को पद से हटाने और कथित भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर 17 से 20 पार्षद कल (मंगलवार) से धरने पर बैठेंगे। इस विरोध प्रदर्शन के लिए नगर पालिका परिसर में टेंट लगाकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पार्षदों का कहना है कि वे अध्यक्ष को पद से हटाने सहित भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करेंगे। यह पहली बार नहीं है जब पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ आवाज उठाई है। करीब चार महीने पहले भी लगभग 18 पार्षदों ने करैरा के बगीचा सरकार हनुमान मंदिर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अध्यक्ष को पद से हटाने की शपथ ली थी। उस समय पार्षदों ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा कलेक्टर को सौंपा था, लेकिन वे स्वीकार नहीं हुए। इसके बाद कई पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में सड़क, गिट्टी, मोरम और कैटल से जुड़े कार्यों में हुए घोटालों का खुलासा किया था। इन मामलों में जांच तो हुई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से पार्षदों में नाराजगी बढ़ गई है। वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद विजय शर्मा ने बताया कि नगर पालिका में लगातार भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं, जिनकी जानकारी पार्षद समय-समय पर देते आए हैं। उनका आरोप है कि पार्षद पिछले चार महीनों से अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। शर्मा ने यह भी बताया कि जिन पार्षदों ने कार्यों में कमीशन नहीं दिया, उनके वार्डों में विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। कुछ वार्डों में 2 से 5 करोड़ रुपए के काम हुए हैं, जबकि जिन पार्षदों ने कमीशन नहीं दिया, वहां 2 से 10 लाख रुपए तक के कार्य भी नहीं हो पाए हैं।
आगरा के प्रभारी मंत्री व यूपी के पर्यटन मंत्री एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा में कहा-सपा शासन में ओडीओपी की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक-वन माफिया थे। 2012 से 2017 का जंगलराज यूपी नहीं भूल सकता। तब जिले का शासन जिला प्रशासन नहीं बल्कि माफिया चलाते थे। उन्होंने कहा-सपा शासन में बच्चे जब तक स्कूल से घर नहीं लौट आते थे, तब तक मांएं हनुमान चालीसा पढ़ती थीं। विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद पर्यटन मंत्री संस्कृति मंत्री ने बिहार चुनाव के परिणाम के बाद कहा-अखिलेश जी फॉर्म बदलें, निराशा-हताशा में कुछ भी कहें...बिहार 20 साल के परिवर्तन के बाद भी जंगलराज नहीं भूला है। 20 साल हो गए लालू प्रसाद यादव को गए हुए, लोगों को अभी तक याद है। बिहार से ज्यादा यूपी ने झेला जंगलराजजयवीर सिंह ने कहा-उत्तर प्रदेश में तो अभी 10 भी साल पूरे नहीं हुए। 2012 से 2017 का जंगलराज उत्तर प्रदेश कैसे भूल जाएगा। बिहार से ज्यादा जंगलराज यूपी ने झेला है...देखा है। वहां तो संस्थागत जंगलराज नहीं था। यहां तो ओडीओपी की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक-वन माफिया था, जो जिला चलाता था। जो पिटता था वह जेल जाता था। जिले का शासन जिला प्रशासन नहीं चलाता था बल्कि वन डिस्ट्रिक-वन माफिया के आधार पर माफिया चलाते थे। जमीनों पर कब्जे, महिलाओं पर जुल्म होते थे। बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद जब तक घर नहीं लौट आते थे, तब तक मांएं हनुमान चालीसा पढ़ती थीं। कहीं उनको फिरौती न देने पड़े। लोगों को जब तक ये सब याद रहेगा, तब तक अखिलेश जी आपका नंबर नहीं आने वाला। राजस्व विभाग पर जताई नाराजगीआगरा के प्रभारी मंत्री व यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को आगरा में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान राजस्व विभाग के मामले लंबित होने पर नाराजगी जताई।समीक्षा के दौरान जमीन मामलों से जुड़ी धारा 24, धारा 34 और धारा 33 के मामले 3 महीने से लंबित हैं। इस पर प्रभारी मंत्री ने ऐसे एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगली बैठक से पहले धारा 24 व धारा 34 में कोई भी वाद समय सीमा के बाद शेष नहीं होना चाहिए। अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में सभी प्राथमिक, सामुदायिक, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जिला स्तरीय अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित जो लेटर दिए जाते हैं, उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। जनप्रतिनिधियों को दें जानकारीजनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, नवीन सड़कों के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से तत्काल प्रस्ताव लेने व गड्ढा मुक्ति के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए। जनप्रितिनिधियों को उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों और शिलान्यास के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एमएलसी विजय शिवहरे ने कान्वेंट व मिशनरीज स्कूलों में आरटीई के अंतर्गत प्रवेश न लेने तथा एनसीईआरटी की जगह निजी पब्लिकेशन की पाठ्य पुस्तकों की खरीद की समस्या को उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री नेआरटीई के अन्तर्गत सभी को प्रवेश दिलाने व जांच कर नियमानुसार सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवालबैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, विधायक पक्षालिका सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, छोटेलाल वर्मा, जीएस धर्मेश आदि मौजूद थे।
चित्तौड़गढ़ शहर में इन दिनों नाबालिग बच्चों द्वारा की जा रही चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। हाल ही में दो वारदातें सामने आईं, जिनसे आमजन के साथ-साथ पुलिस भी परेशान है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन घटनाओं में छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं, जिन पर लोग आसानी से शक भी नहीं करते। दोनों मामले में आज सोमवार को रिपोर्ट दी गई हैं। इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसे बच्चे, ड्रॉअर से दो लाख उड़ाए रविवार को शहर के मुख्य बाजार में स्थित चंद्रलोक टॉकीज के पास कीर्ति इलेक्ट्रिकल दुकान में चोरी की घटना हुई। दुकान मालिक लोकेश पोरवाल ने सुबह किसी को पेमेंट के लिए अपने घर से 2 लाख रुपए लाकर ड्रॉअर में रखे थे। उसी दौरान एक नाबालिग बच्चा दुकान के आसपास घूमता नजर आया, लेकिन बच्चा समझकर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जैसे ही मालिक गोदाम में गए, बच्चे ने मौका देखकर ड्रॉअर से रुपए निकाल लिए। शाम को जब भुगतान करने का समय आया, तब चोरी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज देखने पर साफ दिखाई दिया कि यह काम एक छोटे बच्चे ने किया है। हॉस्पिटल में महिला का पर्स चोरी करने वाले भी नाबालिग इससे पहले 15 नवंबर को जिला हॉस्पिटल में भी चोरी की घटना हुई। चंदेरिया निवासी छोटू कंवर एक्स-रे कराने हॉस्पिटल पहुंची थीं। वह एक्स-रे रूम के बाहर खड़ी थीं, तभी दो नाबालिग बच्चे तेजी से आए और उनके पर्स के अंदर रखा छोटा पर्स निकालकर भाग गए। उस पर्स में सोने का मंगलसूत्र था। जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो दोनों बच्चे भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस को शक, बच्चों के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय शहर में इन दोनों घटनाओं ने लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है। कई बार छोटे बच्चों को देखकर लोग किसी तरह का संदेह नहीं करते, जिसका फायदा उठाकर ये बच्चे चोरी कर रहे हैं। पुलिस की भी चिंता बढ़ गई है कि आखिर ये बच्चे खुद चोरी कर रहे हैं या इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मुख्य सड़कों पर साफ-सफाई व्यवस्था पर निगम अमला CCTV से निगरानी कर रहा है। जहां शहर के गद्दी चैक व सुभाष चैक अभियान चलाया और CCTV फूटेज देखकर 6 प्रकरण दर्ज करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। सोमवार नगर निगम की टीम को गद्दी चौक और 19 सुभाष चौक क्षेत्र में कचरे मिले। कचरों में कई दुकानों के पैकिंग लेबल और सामाग्री देखा गया। ऐसे में पास के CCTV कैमरों के फूटेज जांच की गई और CCTV में पुष्टि होने के बाद न्यू शर्मा बैग हाउस, न्यू संगम बाजार और अमर इंटरप्राइजेज के विरुद्ध कचरा बाहर फैलाने के 6 प्रकरण दर्ज करते हुए कुल 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं सभी प्रतिष्ठानों को कचरा बाहर न फेंकने, निर्धारित गाड़ी और डस्टबिन में ही डालने और स्वच्छता नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फैले कचरे की पहचान अब सीसीटीवी से की जा रही है। कचरे में मौजूद संस्था का लेबल, पैकिंग सामग्री और CCTV फुटेज देखकर कचरा फैलाने वाले दुकानदारों और प्रतिष्ठानों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जा रही है। पहले भी हो चुकी कार्रवाईइससे पहले नगर निगम की टीम ने सुभाष चौक पर स्थित आलोक ड्रेसेस और एकाॅर्ट होटल पर जुर्माना की कार्रवाई की थी। इस दौरान देखा गया था कि CCTV में आलोक ड्रेसेस के यहां से कचरो से भरा कार्टुन फेंका गया था और एकाॅर्ट होटल से पानी सड़क पर फैलाया जा रहा था। जिसके बाद दोनों प्रतिष्ठानों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई थी। निगम की टीम कर रही निगरानीनगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि रायगढ़ की स्वच्छता व्यवस्था सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे में शहर के मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में कचरा फैलाने पर अब सीधे और सख्त कार्रवाई की जा रही है। CCTV कैमरों और कचरे में मिले लेबल के आधार पर दोषियों की पहचान हो रही है, इसलिए कोई भी व्यक्ति या प्रतिष्ठान नियमों से बच नहीं पाएगा। नगर निगम की टीम लगातार वार्डों में निगरानी कर रही है और जहां कचरा मिलेगा, वहीं तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज में आर्मी जवान (फौजी) ने 17 साल की प्रेमिका की हत्या कर दी। शव एक बाग में दफना दिया। प्रेमिका इंटरमीडिएट की छात्रा थी। फौजी की शादी होने वाली थी। प्रेमिका अपने साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी। फौजी ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसने 10 नंवबर को अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। पूरे दिन साथ में घूमते रहे। शाम को फौजी प्रेमिका को एक बाग में ले गया। वहीं उसका पहले दुपट्टे से गला कस दिया। बेसुध होने पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। फिर शव को गड्ढे में दफनाकर भाग निकला। पुलिस ने छात्रा की लाश 15 नंवबर को बरामद की थी। छात्रा के बैग से सिंदूर की डिब्बी मिली थी। पुलिस ने सोमवार को इस घटना का करते हुए आरोपी फौजी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इतना कॉन्फिडेंट था कि वह पकड़ा नहीं जाएगा, इसलिए वह कहीं भागा नहीं था। घटना थाना थरवई के लखरांवा गांव की है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए 30 नवंबर को होनी थी शादीआरोपी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक (26) थरवई के कुसुमगुर गांव का रहने वाला है। वह सेना में नायक है। इस समय उसकी तैनाती पटियाला में थी। छात्रा साक्षी उसे जून 2025 से जानती थी और दोनों में प्रेम संबंध थे। साक्षी बनकट इस्माइल गंज सोरांव की रहने वाली थी। यह 2022 से शहर के कैंट में अपने फूफा के घर रहती थी। जीजी आईसी कटरा में इंटर की छात्रा थी। इंस्टाग्राम से दोनों संपर्क में आए थे। छात्रा कैंट में अपने फूफा के घर रहकर पढ़ाई करती थी। रास्ते में आते-जाते वह उससे मिलता था। इधर, हर्षवर्धन की शादी तय हो गई। 30 नवंबर को बारात जानी थी। इसलिए फौजी ने छात्रा से दूरी बनानी शुरू कर दी। छात्रा को जब शादी की बात पता चली तो उसने विरोध किया। कहा- वह शादी नहीं करने देगी। अगर उससे शादी नहीं की तो पुलिस में शिकायत करेगी। यह सुनकर आरोपी बौखला गया। अब पढ़िए आरोपी का कबूलनामा... फौजी बोला- मंदिर में चलकर करेंगे शादीपूछताछ में आरोपी ने पूरी घटना बताई। आरोपी फौजी दीपक ने बताया- 9 नवंबर को मैं छुट्टी लेकर आया था। कई बार छात्रा को समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। इस पर मैंने तय कर लिया कि उसे रास्ते से हटा दूंगा। घटना से एक दिन पहले रात भर उससे वॉट्सऐप पर बातें करता रहा। कहा कि 10 नवंबर को मैं मंदिर में तुमसे शादी करुंगा। इसके बाद उसे लेकर दूर चला जाऊंगा। बाइक पर बैठाकर ले गयातय प्लान के मुताबिक, घटना वाले दिन यानी 10 नवंबर को छात्रा सुबह आठ बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली। रास्ते में बालन चौराहे के पास उसे मैं मिला और उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। दिन भर मैं उसे कंपनी गार्डन में घुमाता रहा। शाम के पांच बजे के करीब उसे थरवई में लखरांवा गांव में एक बाग में ले गया। इसके बाद उसका पहले दुपट्टे से गला कस दिया। बेसुध होने पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। चाकू खरीदा था एक दिन पहलेआरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया- मैंने एक दिन पहले ही इस घटना की प्लानिंग कर ली थी। 9 नवंबर को ही मैंने छुट्टी से आने के बाद चाकू खरीद लिया था। घटना वाले दिन छात्रा सिंदूर की डिबिया लेकर आई थी और जिद कर रही थी कि मैं उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी करूं। प्रेमिका मेरे मां-बाप से मिलने की जिद पर अड़ी थी। 2018 से था नौकरी में पूछताछ में आरोपी ने बताया- मुझे 2018 में सेना में नौकरी मिली थी। उधर जांच में अभी सामने आया कि इससे पहले एक शादी में चोरी के मामले में भी उसका नाम आया था। हालांकि उस मामले में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था। डिलीट कर दिया था चैटडीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया- आरोपी ने घटना के बाद सबूत मिटाने की भी कोशिश की। उसके पास छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट का लॉगिन आईडी और पासवर्ड था। इसके सहारे उसने चैट भी डिलीट कर दी। उसने ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट नहीं की। ब्राउजर हिस्ट्री चेक करने पर पता चला कि उसने घटना के बाद इंटरनेट पर यह सर्च भी किया था कि मोबाइल की चैट कैसे डिलीट करें। यह भी बताया कि छात्रा की ईमेल आईडी और पासवर्ड भी उसके पास था। इसके जरिए उसने फोन फॉर्मेट भी कर दिया था। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि घटनास्थल उसके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। वह उस स्थान को अच्छी तरीके से जानता था। इसीलिए उसने छात्रा की हत्या करने के लिए उस स्थान को चुना। किताब में लिखा मिला नाम और मोबाइल नंबर डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया- इस घटना में छात्रा के गायब होने के अगले दिन उसका बैग बरामद हुआ था। इस बैग में एक किताब मिला जिस पर आरोपी दीपक का नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। यही क्लू इस घटना के खुलासे के लिए निर्णायक साबित हुआ। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें.... कुत्तों के मिट्टी खोदने पर दिखी लड़की की लाश:प्रयागराज में हत्या कर दफनाया, सिर-चेहरे पर चोट के गहरे निशान प्रयागराज में कुत्तों के मिट्टी खोदने पर जमीन में दबी लड़की की लाश दिखी। उसके सिर और चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं। माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद लाश को यहां दफनाया गया था। लड़की का हाथ और आधा शरीर देखते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। पढ़ें पूरी खबर...
लापरवाही पर होगी कठोर कार्रवाई:समय-सीमा बैठक में अफसरों की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने सोमवार को समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की धीमी कार्यप्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के 300 दिनों से अधिक पुराने लंबित मामलों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर वानखड़े ने एन्यूमरेशन फॉर्म के डिजिटलाइजेशन कार्य में आ रही सुस्ती पर विशेष रूप से नाराजगी जताई। उन्होंने बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और पटवारियों को आपसी समन्वय बनाकर काम में तेजी लाने को कहा। साथ ही सभी एसडीएमों को हिदायत दी कि बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले किसी भी कर्मचारी पर तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 10 सदस्यों का कार्य-दल बनाया जाए, जो तय समय में लक्ष्यों को पूरा करे। एसडीएम और तहसीलदारों को प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रगति की समीक्षा करने और लापरवाही मिलने पर तुरंत रिपोर्ट भेजने के आदेश भी दिए गए। कलेक्टर वानखड़े ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि एसआईआर कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही पर तुरंत कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने समयबद्ध कार्ययोजना लागू करने और फील्ड में लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया।
पंजाब में रिश्वत लेने और करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोपों का सामना कर रहे DIG हरचरण सिंह भुल्लर के परिवार को घर का खर्च चलाना अब मुश्किल हो गया है। CBI की तरफ से उनके सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे। जिन्हें डी फ्रीज करवाने के लिए उनके बेटे की तरफ से चंडीगढ़ जिला कोर्ट में अर्जी लगाई है। कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी किया है और अब इस पर अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी। सेलरी अकाउंट से लेकर परिवार के खाते भी फ्रीज CBI की तरफ से DIG HS भुल्लर के सैलरी अकाउंट के साथ साथ उनके बेटे का सैलरी अकाउंट और पिता का पेंशन खाता भी फ्रीज किया हुआ है। उनका बेटा पंजाब में असिस्टेंट एडवोकेट जनरल है। वह खेतीबाड़ी और किराए से होने वाली आमदन भी नहीं निकाल पा रहे हैं। बैंक खाते डी फ्रीज करने की मांग हरचरण सिंह भुल्लर के वकील एसपीएस भुल्लर ने सोमवार (17 नवंबर) को जिला अदालत में अर्जी दायर कर उनके बैंक खाते डी-फ्रीज करने की मांग की। इस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने CBI को जवाब देने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। इस पर 20 नवंबर को सुनवाई होगी। एडवोकेट ने अदालत में कहा है कि CBI जांच जारी रख सकती है, मगर उनके बैंक खाते डी फ्रीज किए जाने चाहिए।
बड़वानी जिला मुख्यालय की श्री सनमति इंडस्ट्रीज (जिनिंग) में भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने किसानों से खरीदे गए कपास को अस्वीकार कर दिया। इससे किसानों में गुस्सा है। किसानों का आरोप है कि सीसीआई मंडी में कपास खरीदने के बाद उसे जिनिंग में रिजेक्ट कर रहा है, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है। किसान सुखदेव यादव ने बताया कि कपास अस्वीकार करने का मुख्य कारण निर्धारित 12% से अधिक नमी होना बताया जा रहा है। किसानों का कहना है कि नमी को अक्सर बहाना बनाकर कपास को खारिज कर दिया जाता है। उन्हें व्यापारियों से भी उचित भाव नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। किसानों ने सवाल उठाया कि कृषि उपज मंडी में सीसीआई की नमी की जांच के बाद कपास खरीदा जाता है। इसके बावजूद, श्री सनमति इंडस्ट्रीज (जिनिंग) में सोमवार को दिनभर इंतजार कराने के बाद शाम को उनके कपास को रिजेक्ट कर दिया गया। किसानों का कहना है कि यदि कपास को अस्वीकार ही करना था, तो यह मंडी में ही क्यों नहीं किया गया। किसानों ने इसे धोखाधड़ी बताते हुए आरोप लगाया कि उन्हें गुमराह कर मंडी में सीसीआई के नाम पर कपास खरीद लिया जाता है और फिर जिनिंग में उसे अस्वीकार कर दिया जाता है। किसानों के हंगामे के बाद स्थानीय विधायक राजन मंडलोई को श्री सनमति इंडस्ट्रीज (जिनिंग) बुलाया गया। विधायक बोले- किसानों को दिनभर इंतजार कराया, फिर कपास रिजेक्ट किया विधायक राजन मंडलोई ने किसानों की समस्या सुनने के बाद कहा कि किसान रात में अपना कपास लेकर मंडी आए थे, जहां सीसीआई ने जांच के बाद खरीदी की। किसानों को कपास खाली करने के लिए जिनिंग भेजा गया, लेकिन दिनभर इंतजार कराने के बाद शाम को उनका कपास रिजेक्ट कर दिया गया। उन्होंने इसे जिनिंग फैक्ट्री, मंडी, सीसीआई और व्यापारियों की मिलीभगत बताया, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। सीसीआई अधिकारी बोले- किसान बाहर सूखा अंदर गीला माल ला रहे सीसीआई अधिकारी अर्पण साहू ने बताया कि सीसीआई और मुंबई हेड ऑफिस की गाइडलाइन के अनुसार, कपास की नमी की जांच मंडी और जिनिंग दोनों जगह की जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान बाहर सूखा और अंदर गीला माल लेकर आते हैं, इसलिए जिनिंग में भी जांच आवश्यक है। जांच में खराब पाए गए माल को नियमानुसार अस्वीकार कर दिया गया है। बड़वानी एसडीएम भूपेंद्र रावत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि जिनिंग में जाकर वेरिफाइ करें और मामले की जानकारी ले। बड़वानी और अन्य इलाकों में सीसीआई के खरीदे गए कपास को जिनिंग मिलों में ले जाने के बाद अधिक नमी के कारण रिजेक्ट किया जा रहा है। कारण नियमों के अनुसार, कपास में अधिकतम नमी की सीमा 12 प्रतिशत निर्धारित है, जबकि कई बार किसानों का कपास 13-14 प्रतिशत या उससे अधिक नमी वाला पाया जा रहा है, जिसे अस्वीकृत किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि इसके कारण उन्हें भारी नुकसान हो रहा है, क्योंकि उन्हें वैकल्पिक खरीदारों को एमएसपी से काफी कम भाव पर कपास बेचना पड़ रहा है।
बदायूं में नाबालिग से पड़ोसी ने रेप किया। वीडियो बनाया। 5 महीने तक उसे डरा–धमकाकर दुष्कर्म करता रहा। डर के कारण पीड़िता ने किसी से कुछ नहीं बताया। बेटी को गुमसुम और उसके हाव भाव देख परिजनों को शक हुआ। जब दबाव डाला, उससे कारण पूछा तो उसने पूरी बात बताई। जांच में पीड़िता 5 महीने की गर्भवती निकली। पंचायत ने फैसला लिया कि वह गर्भपात कराकर उसकी शादी करा देगी। इसके लिए आरोपी पक्ष से रुपए भी जमा कराए गए। 40 साल के व्यक्ति से लड़की शादी तय कर दी, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया। मामले में एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र का है। पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया पीड़िता के पिता के अनुसार उनकी 14 साल की बेटी कक्षा 9 में पढ़ती है। पड़ोसी युवक सोमवीर उर्फ भोला बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया था। आरोप है कि उसने किशोरी से रेप किया। वीडियो बनाया। उसे वायरल करने की धमकी दी। कहा– जितनी बार उसे बुलाएं, वह आरोपी के पास आए। इसके बाद वह मेरी बेटी से रेप करता रहा। डर के कारण बेटी चुप रही। अल्ट्रासाउंड में बेटी 5 महीने की प्रेग्नेंट निकली कुछ समय बाद जब लड़की गुमसुम रहने लगी, तो हमें शक हुआ। उसके हाव–भाव भी ठीक नहीं थे। उससे पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बताई। 19 सितंबर को बिसौली में में बेटी का अल्ट्रासाउंड कराया। इसमें किशोरी 5 महीने 6 दिन की गर्भवती निकली। गर्भपात और शादी करवाने का आश्वासन दिया इसके बाद मामला पंचायत तक पहुंचा। पूर्व प्रधान के घर ग्रामीणों की मौजूदगी में मीटिंग हुई। पंचायत ने पीड़ित परिवार को धमकी दी यदि मामला आगे बढ़ाया तो उन्हें गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। पंचायत ने आरोपी पक्ष से 3.40 लाख रुपए जमा कराए। गर्भपात और शादी खुद करवाने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ दिनों बाद पंचायत के लोग और आरोपी के परिजन किशोरी को वगरैन ले गए। वहां बाजार के पास एक निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करा दिया गया। 40 साल के व्यक्ति से तय कर दी शादी इसके बाद, किशोरी की शादी बजीरगंज क्षेत्र के वधौल गांव में लगभग 40 साल के एक व्यक्ति से तय कर दी गई। पंचायत ने परिवार को बताया– शादी पर 1.70 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। जब पिता ने बेटी की नाबालिग होने का हवाला देकर शादी से इनकार किया, तो पंचायत और आरोपी पक्ष ने उन्हें गांव से निकालने की धमकी दी। परिजनों ने बताया उन्होंने बिसौली थाने में तहरीर दी थी। 7 नवंबर को ऑनलाइन शिकायत भी भेजी थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। जब एसएसपी से शिकायत की तो उनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। -------------------------- ये खबर भी पढ़ें... सिपाही के बेटे का बुजुर्ग को कुचलने का VIDEO, कानपुर में तेज रफ्तार कार चलाने का विरोध किया था; मारपीट भी की कानपुर में हिस्ट्रीशीटरों ने कार चढ़ाकर बुजुर्ग को मारने की कोशिश की। परिवार वालों ने विरोध किया तो उनसे भी मारपीट की, गला दबाकर धमकाया। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों से भी गाली-गलौज की। इसका CCTV भी सामने आया है। मामला साउथ सिटी का है। पढ़ें पूरी खबर...
हिसार जिले में हांसी पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत विनोद उर्फ काना गैंग के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सरगना विनोद उर्फ काना, राजेश निवासी लोहारी राघो और नरेश मोठिया निवासी मोठ करनैल शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह नारनौंद क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय था। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाते थे और उन्हें धीरे-धीरे आपराधिक गतिविधियों में शामिल कर लेते थे। गिरोह विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर नए युवाओं को जोड़ता था और उन्हें अपराध के लिए उकसाता था। हांसी पुलिस इस नेटवर्क पर लगातार नजर रख रही थी। पुलिस के अनुसार, गैंग के सदस्य क्षेत्र में अपराधियों की नई फौज तैयार करने की कोशिश में थे। गैंग का सरगना दो दिन के रिमांड पर गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। राजेश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि विनोद उर्फ काना और नरेश मोठिया को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने युवा वर्ग से किसी भी संदिग्ध या भ्रामक सोशल मीडिया ग्रुप से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे ग्रुप युवाओं को गुमराह कर उनके भविष्य को अंधकार में धकेलते हैं। अभिभावकों से भी अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर ध्यान रखने और किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत पुलिस के साथ साझा करने का आग्रह किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सोमवार को दीनदयाल नगर स्थित एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते देश मे वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर बोले कि वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए। चुनाव से मेरा कोई मतलब नहींपश्चिम बंगाल में चुनाव के सवाल पर कहा कि मैं राज्यपाल हूं। चुनाव से मेरा कोई मतलब नहीं है। इसको जाकर राजनीतिक दलों से पूछिए। इसके बाद वह स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को भारत का भविष्य बताया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजपा नेताओं ने किया स्वागतहिमाचल के राज्यपाल के शहर आने की सूचना मिलते ही भाजपा के कई नेता व सभासद स्कूल परिसर पहुंच गए। नेताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद देर शाम वह एक अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
पलवल जिले में सीआईए टीम ने घरों और कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, जानलेवा हमले के एक मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी सीआईए ने पकड़ा है। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम ने गृह भेदन चोरी की वारदातों में शामिल इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपियों में मंदपुरी गांव निवासी आलिम, नुंह जिले के खुर्दबसी गांव निवासी शाहिद, महोन गांव निवासी शोकत, गुराकर गांव निवासी मुन्फेद और लखनाका गांव निवासी शाहरुख शामिल हैं। गिरोह के अन्य साथी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। फरीदाबाद और पलवल में 5 केस दर्ज हाल ही में इस चोर गिरोह ने मुंडकटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौंडल रोड मानपुर स्थित ओम मेटल्स कास्टिंग एंटरप्राइजेज से लाखों रुपए का एल्यूमीनियम कास्टिंग चोरी किया था। इस संबंध में रामनगर निवासी प्रमोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस गिरोह के खिलाफ फरीदाबाद और पलवल के विभिन्न थानों में चोरी के 5 अन्य मामले भी दर्ज हैं। जानलेवा हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार वहीं, सीआईए की एक अन्य टीम ने गदपुरी थाना में दर्ज जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे सिकंदपुर गांव निवासी महेश उर्फ कुल्लू और बलराम उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे। फरार आरोपियों को जल्द करेंगे गिरफ्तार- एसपी एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस को जनता का सहयोग मिल रहा है और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिह्नित फरार आरोपी पुलिस की रडार पर हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने यह भी दोहराया कि अपराधी कहीं भी छिपे हों, जिला पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी और जेल भेजेगी।

