डिजिटल समाचार स्रोत

शताब्दीनगर में मेडा और किसानों में टकराव:बिना मुआवजे ध्वस्तीकरण पर विरोध, खाली हाथ लौटी टीम

मेरठ के परतापुर स्थित शताब्दीनगर पंचवटी रोड पर गुरुवार को मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की टीम और स्थानीय किसानों के बीच विवाद हो गया। मेडा की टीम 814 मीटर के प्लॉट पर कब्जा लेने और ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची थी। इस जमीन पर घोपला गांव निवासी अमित धारीवाल का सदाशिव एसोसिएट नाम से कार्यालय बना हुआ है। एई हंसराज भाटी के नेतृत्व में मेडा की टीम पुलिस बल और प्रवर्तन दल के साथ जेसीबी मशीन लेकर प्लॉट पर पहुंची। जैसे ही कार्रवाई शुरू होने की खबर फैली, वार्ड 31 से भारतीय किसान यूनियन लोकहित और भाकियू महात्मा के पार्षद कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला समेत दर्जनों किसान मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया। किसानों की मांग- मुआवजा या दूसरी जमीनकिसानों ने स्पष्ट कहा कि बिना जमीन का अधिग्रहण किए मेडा किसी भी तरह का ध्वस्तीकरण नहीं कर सकता। उन्होंने मांग की कि नई नीति के तहत उचित मुआवजा दिया जाए या फिर दूसरी जगह पर जमीन आवंटित की जाए। किसानों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर जबरन कब्जा किया गया तो वे कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। बातचीत के बाद लौटी टीमस्थिति बिगड़ते देख एई हंसराज भाटी ने प्लॉट मालिक अमित धारीवाल से कहा कि वह मेडा कार्यालय आकर अधिकारियों से चर्चा करें। इसके बाद मेडा की टीम कार्रवाई रोककर वापस लौट गई। मौके पर रहे किसान नेता​​​​​​​विरोध प्रदर्शन के दौरान भाकियू लोकहित जिलाध्यक्ष जतिन सिरोही, भाकियू महात्मा टिकैत जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, बीनू गौतम, हिमांशु शर्मा, गौरव पाराशर, हीनू चौधरी और आकाश समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:41 am

CRPF में शामिल हुए 131 नए जवान:अमेठी ट्रेनिंग सेंटर में 44 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा, डीआईजी ने ली परेड की सलामी

अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर में 15वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 131 नए जवानों ने 44 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के डीआईजी रास बिहारी सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने परेड की सलामी ली और प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया। अमेठी स्थित यह ट्रेनिंग सेंटर पहले से ही हजारों जवानों को प्रशिक्षित कर चुका है। इन जवानों ने देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं दी हैं। दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी, नए जवानों के परिजन और नई भर्ती के परिवारजन भी मौजूद रहे। अब ये सभी 131 जवान देश की सुरक्षा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे। इस प्रकार सीआरपीएफ की कार्यशक्ति को और मजबूती मिली है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:39 am

जिलेभर में रूक-रूक कर बारिश का दौर:महुवा, सिकराय व बांदीकुई क्षेत्र में तेज बारिश तो दौसा व लालसोट में मध्यम, अब तक 649.46 मिमी औसत बारिश

दौसा जिले में मानसून ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। यहां बीती रात से ही रूक-रूक बारिश का दौर जारी है। जिले के महुवा, मंडावर, बांदीकुई, बसवा, सिकराय, सिकंदरा क्षेत्र में तेज बारिश हुई तो वहीं दौसा, लालसोट समेत​ जिले भर में मध्यम से हल्की बारिश हुई। वहीं शुक्रवार अलसुबह से ही जिले भर में बारिश के साथ मौसम सुहावना बना हुआ है। सुबह करीब 9 बजे जयपुर-आगरा हाइवे के आसपास के इलाके में लगातार 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। इससे खरीफ फसलों को अमृत मिलने से किसानों के चेहरे खिल गए। बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आइ है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जिले में अब तक 649.46 मिमी (97.67%) औसत बारिश हो चुकी है। जिसमें सर्वाधिक बारिश सिकराय क्षेत्र में दर्ज की गई है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:39 am

लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक:उपाध्यक्ष का चुनाव होगा,खस्ताहाल सड़क और खराब स्ट्रीट लाइट का उठेगा मुद्दा, वाडों का नाम बदलेगा

लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक आज होगी। 12 सदस्य पूरे होने के बाद यह पहली बैठक है। इसमें सबसे पहले कार्यकारिणी सदस्यों में से उपाध्यक्ष पद का चुनाव होगा। इसके बाद शहर के विकास और योजनाओं को लेकर कई मुद्दों पर प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। सड़क पर वाहन खड़ा करने और अवैध पार्किंग पर क्रेन से कार्रवाई करने का प्रस्ताव,वार्डों के नामकरण के प्रस्ताव महापुरुषों और नेताओं के नाम पर करने, उद्यान के अनुरक्षण के टेंडर, वर्क शॉप शिफ्ट करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी। म्यूटेशन चार्ज में शासन की तरफ से अधिकतम 10 हजार रुपए तक की गई कैपिंग को भी कार्यकारिणी में प्रस्ताव रखकर एडॉप्ट किया जाएगा। यह प्रक्रिया नए वित्त वर्ष से शहर में लागू है। सड़क और स्ट्रीट लाइट का उठेगा मुद्दा शहर में अधिकतर सड़कों पर बारिश के बाद गिट्‌टी उखड़ रही। एजेंडे में सड़क पर पैच वर्क कराने, सीवेज की प्रॉब्लम, अवैध पार्किंग, वेंडिंग जोन, साफ पानी की आपूर्ति करने, कूड़ा उठान प्रॉपर तरीके से करने और खराब स्ट्रीट लाइट की समस्या का तत्काल समाधान करने का एजेंडा रखा जाएगा। शहर के अन्य समस्याओं के समाधान को भी जगह मिल सकती है। वैज्ञानिक और अंतरिक्ष यात्री के नाम सड़क ग्रुप कैप्टन एस्ट्रोनॉट शुभ्रांशु शुक्ला के नाम पर सड़क का नाम रखा जाएगा। संपर्क मार्ग बसंत बिहार कालोनी को कानपुर बाईपास हाईवे से सीधा जोड़ता है। इसके अतिरिक्त इंदिरा नगर सेक्टर आठ से रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के सामने की सड़क का नामकरण मशहूर वैज्ञानिक स्व. राम बक्श सिंह के नाम से किए जाने का प्रस्ताव भी शामिल है। राम बक्श सिंह एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने गोबर और वनस्पति से गोबर गैस की रासायनिक विधि का आविष्कार किया था। पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडिस के नाम होगी सड़क विकास नगर सेक्टर छह विद्युत केन्द्र के निकट चौराहे पर पदम भूषण पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडिस की मूर्ति लगाने समेत हजरतगंज स्थित रामतीरथ वार्ड में परिवर्तन चौक के पास डिवाइडर पर सफाई कर्मचारियों के नेता स्व. जगदीश प्रसाद वाल्मीकि की मूर्ति लगाए जाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। बैठक में विकास कार्यों, मार्ग प्रकाश, सफाई और सीवर समस्या को लेकर भी चर्चा होगी। साथ ही नामांतरण, होर्डिंग की नई नियमावली समेत करीब आधा दर्जन मामलों में नीतिगत प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा। कन्हैया माधौपुर की सड़क का जिम्मा PWD देखेगा मेयर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में बुलाई गई कार्यकारिणी बैठक में पहले उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद कार्यकारिणी पूरी होने पर विकास कार्यों से सम्बन्धित एजेंडे पर चर्चा होगी। कन्हैया माधौपुर द्वितीय वार्ड स्थित बसंत बिहार कालोनी लाल बाग, रमना दुबग्गा का संपर्क मार्ग जो वर्तमान में नगर निगम के पास है, को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भी है। प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर सहमति बनी तो इस मार्ग का समस्त विकास कार्य व नवीनीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग को दे दिया जाएगा। इससे पहले भी नगर निगम सीमा के 29 मार्ग नगर निगम प्रशासन इससे पहले भी लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:37 am

कायमगंज बार एसोसिएशन चुनाव की तैयारी पूरी:19 अगस्त से शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया, 8 सितंबर को मतदान और मतगणना

कायमगंज बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। एल्डर्स कमेटी ने 14 अगस्त को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। चुनावी प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हुई। नामांकन पत्रों की बिक्री 19 से 21 अगस्त तक सम्पन्न हुई। नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 22 से 25 अगस्त निर्धारित की गई है। 26 और 27 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसी दौरान आपत्तियां भी दर्ज की जाएंगी। 28 और 29 अगस्त को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। प्रत्याशियों की अंतिम सूची 1 सितंबर को दोपहर तक जारी की जाएगी। मतदान 8 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। मतगणना शाम 4 बजे से शुरू होगी। नवनिर्वाचित पदाधिकारी 18 सितंबर को शपथ लेंगे। विभिन्न पदों के लिए कुल 35 पर्चे बिके हैं। अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष पद के लिए 3, सचिव पद के लिए 5, उपसचिव पद के लिए 2, कोषाध्यक्ष पद के लिए 3, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए 4, लेखा परीक्षक पद के लिए 5, प्रवक्ता पद के लिए 4 और सदस्य पद के लिए 5 उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे हैं। मतदान सिविल न्यायालय कायमगंज स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में होगा। मतदान के लिए अधिवक्ताओं को सीओपी कार्ड या प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:37 am

मेरठ में श्री कृष्ण छठी की 36वीं शोभायात्रा:लालकुर्ती पंचायती मंदिर से निकली यात्रा, राधा-कृष्ण की झांकियां बनीं आकर्षण

मेरठ कैंट के लालकुर्ती छोटा बाजार स्थित श्री सनातन युवक सभा पंचायती मंदिर से 36वीं श्री कृष्ण छठी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। व्यापारी नेता नीरज मित्तल ने शोभायात्रा का उद्घाटन किया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने श्री कृष्ण जी के मुख्य डोले का पूजन किया। शोभायात्रा पंचायती मंदिर प्रांगण से शुरू होकर दोनों बाजार से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पर समाप्त हुई। रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर कमेटी के संरक्षक पुरुषोत्तमदास, प्रधान पवन सिंघल, मंत्री निकुंज गोयल और कोष प्रभारी अमित गोयल की देखरेख में किया गया। मन्नू लाल चौक पर स्वागत और पुरस्कार वितरण के लिए मंच की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में महापौर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, मनोनीत सदस्य डॉ. सतीश शर्मा और आरएसएस पदाधिकारी अरुण जिंदल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन महानगर संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मनमोहन भल्ला ने किया। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:36 am

यूपी में PWD ने ठेकेदारों को पहुंचाया फायदा, बढ़ाए एस्टीमेट:CAG ने सैफई स्टेडियम समेत, शिक्षा-स्वास्थ्य पर भी उठाए सवाल

यूपी में 2017 से 2022 के दौरान लोक निर्माण विभाग (PWD) ने ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर खोलने के बाद काम की लागत बढ़ा दी। इतना ही नहीं, चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए सिंगल टेंडर पर भी काम आवंटित कर दिए। भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। CAG ने प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। नियमानुसार, टेंडर खोलने के बाद काम की मात्रा और लागत में कोई बदलाव नहीं किया जाता है। CAG का मानना है कि ऐसा करने से निविदा प्रक्रिया पर सवाल उठते हैं। CAG ने पाया कि 15 ठेकों के लिए कुल 305.79 करोड़ के टेंडर आमंत्रित किए गए थे। टेंडर खुलने के बाद और उसको अंतिम रूप देने से पहले टेंडर्स में 50 से 83 फीसदी तक बदलाव कर दिया गया। इससे 189 करोड़ रुपए का टेंडर रिवाइज हुआ। CAG ने यह भी खुलासा किया है कि सड़क निर्माण कार्य में 140 करोड़ के बदलाव की इजाजत दी गई। इनमें ग्रेन्युलर सब बेस, वेट मिक्स मैकडम, डेंस बिटुमनिस मैकडम (निर्माण सामग्री) जैसी मूलभूत एवं आवश्यक मदों को हटाना शामिल था। बाद में उसी कॉन्ट्रैक्ट में इन्हें अतिरिक्त मदों के रूप में शामिल किया गया। काम की लागत बढ़ने के बाद भी ठेकेदारों से परफॉरमेंस सिक्योरिटी की राशि 9.46 करोड़ रुपए बढ़ाकर नहीं ली गई। CAG ने साफ किया है कि टेंडर में बदलाव करने के बाद विभाग को नए सिरे से फिर निविदा आमंत्रित करनी चाहिए थी। लेकिन, ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं किया गया। शासन ने अपने जवाब में कहा है कि पीडब्ल्यूडी की ओर से मदवार मूल्य आधारित निविदा आमंत्रित नहीं की जाती है, बल्कि प्रतिशत आधारित निविदा आमंत्रित की जाती है। लेकिन, CAG ने साफ किया है कि विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टेंडर खुलने के बाद बिल ऑफ क्वांटिटी में कोई बदलाव नहीं किया जाए। मजदूरों की जान से खेल रहे ठेकेदारCAG ने खुलासा किया है कि PWD के ठेकेदार निर्माण कराने के दौरान श्रमिकों की जान से खेल रहे हैं। निर्माण के दौरान कई तरह के जोखिम होते हैं। ऐसे में नियमानुसार श्रमिकों का बीमा कराना जरूरी है। बीमा पॉलिसी और प्रमाणपत्र कार्य शुरू होने से पहले और पूरा होने के बाद संबंधित अभियंता को देना अनिवार्य है। लेकिन, CAG ने पाया कि ज्यादातर जगह ठेकेदार बीमा कवर नहीं दे रहे। वहीं, नियमानुसार PWD बिना ठोस वजह और सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के सिंगल टेंडर पर काम आवंटित नहीं कर सकता। लेकिन, PWD ने सिंगल टेंडर पर भी काम आवंटित कर दिए। 8 साल में बढ़ा 60 हजार किलोमीटर सड़कों का जालयूपी में 2017 से 2023 तक राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर ग्रामीण मार्ग की सड़कों में 60 हजार किलोमीटर का इजाफा हुआ है। 2027 में यूपी में कुल सड़कों की लंबाई 2,39,643 किलोमीटर थी। ये 2023 में बढ़कर 2,98,242 किलोमीटर हो गई है। सैफई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर भी सवालCAG ने 347 करोड़ की लागत से सैफई में बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उपयोग नहीं होने पर भी सवाल खड़ा किया है। CAG का मानना है कि राजकीय निर्माण निगम ने जून- 2020 में स्टेडियम का निर्माण पूरा कर लिया था। उसके बाद भी सैफई स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर का कोई क्रिकेट मैच नहीं हुआ। इतना ही नहीं, खेल विभाग ने सैफई स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने के लिए बीसीसीआई से कोई अनुबंध भी नहीं किया। इस पर शासन ने जवाब दिया कि स्टेडियम का उपयोग सैफई कॉलेज के क्रिकेट खिलाड़ी कर रहे हैं। CAG ने जवाब को नकारते करते हुए कहा है कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। स्विमिंग पूल भी उजाड़ हो गयाCAG ने खुलासा किया है कि सैफई में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज में 207.96 करोड़ की लागत से बना स्विमिंग पूल भी बिना इस्तेमाल किए ही उजाड़ हो गया। राजकीय निर्माण निगम ने स्विमिंग पूल 2020 में ही खेल विभाग को ट्रांसफर कर दिया था। निगम ने स्विमिंग पूल निर्माण की अवधि में 1.25 करोड़ रुपए के बकाया बिजली के बिल का भुगतान भी नहीं किया। ऊर्जा विभाग ने ‌बिजली कनेक्शन काट दिया। इससे स्विमिंग पूल संचालित नहीं हो सका। ट्रेनर्स की भी बेहद कमीCAG ने खुलासा किया कि प्रशिक्षु खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए यूपी में स्थायी और अंशकालिक ट्रेनर्स की भी बेहद कमी है। स्थायी ट्रेनर्स की 79 फीसदी और अंशकालिक ट्रेनर्स की 271 फीसदी कमी है। महिला प्रशिक्षकों की भी कमी है। स्थायी ट्रेनर स्वीकृत पद 209 हैं, जबकि यहां सिर्फ 130 ट्रेनर हैं। इसी तरह से अंशकालिक ट्रेनर के स्वीकृत पत 450 हैं, लेकिन 179 ही कार्यरत हैं। लखनऊ में नहीं बन सका वेलोड्रोम स्टेडियमसपा सरकार के समय 2015 में लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में वेलोड्रोम स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दी गई थी। इसका उद्देश्य प्रतिभावान साइकिलिस्ट खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देना था। 158 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम का काम 2015 में शुरू हुआ। सरकार ने इसके लिए 60 करोड़ रुपए राशि जारी की। इसमें से 51.56 करोड़ रुपए खर्च भी हो गए। लेकिन, सरकार ने 2023 में प्रदेश में साइकिल सवारों की संख्या बहुत कम बताते हुए स्टेडियम का निर्माण बंद कर दिया। सरकार ने वेलोड्रोम स्टेडियम को इंडोर सिंथेटिक स्टेडियम के रूप में बदलने करने का प्रस्ताव दिया। इससे न तो वेलोड्रोम स्टेडियम बन सका, न ही सिंथेटिक स्टेडियम बना। सरकार के 51.56 करोड़ रुपए खर्च हुए, लेकिन उसका फायदा खिलाड़ियों को नहीं मिला। खेल नीति की कमी से प्रयास औपचारिक रहेCAG ने माना है कि यूपी में 2016 से 2022 तक राज्य खेल नीति के अभाव में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए गए कदम औपचारिक साबित हुए। उत्कृष्टता हासिल करने के लिए खेल विधाओं की प्राथमिकता तय नहीं थी। शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च कमCAG ने माना है कि 2016 से लेकर 2024 तक शिक्षा और स्वास्थ पर खर्च में लगातार कमी हुई है। शिक्षा पर व्यय का कुल खर्च अनुपात साल 2019-20 में 15.34 प्रतिशत से घटकर 2023-24 में 13.16 प्रतिशत हो गया। दोनों सालों के दौरान यह सामान्य श्रेणी के राज्यों के औसत से कम था। इसी तरह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पर व्यय का कुल व्यय से अनुपात 2019-20 में 5.53 प्रतिशत से घटकर 2023-24 में 5.27 प्रतिशत हो गया। यह भी इसी अवधि में सामान्य श्रेणी के राज्यों के औसत से कम था। इसमें बताया गया कि 2019-20 और 2023-24 के दौरान राज्य सरकार के कुल व्यय का जीएसडीपी से अनुपात सामान्य श्रेणी के राज्यों के औसत की तुलना में अधिक था। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें... यूपी में CAG रिपोर्ट में बड़े खुलासे, कचरा निपटान से लेकर सड़क निर्माण तक में गड़बड़ियां, सरकार को करोड़ों की चपत लगी यूपी में शासन से लेकर जिला स्तर तक विभागों ने ठोस कचरा प्रबंधन से लेकर सड़कों के निर्माण तक में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं और नियम-कायदों के अनदेखी की है। बजट पास होने के बाद भी उसे जारी करने में देरी से सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगी। आम जनता को स्वच्छ भारत मिशन का पूरा फायदा नहीं मिला। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:33 am

टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत:ननिहाल जा रहा था, बीच रास्ते हादसे में हुई मौत

पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में टैंकर ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल बाइक सवार को इलाज के लिए जोधपुर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस के अनुसार कांकाणी गांव निवासी गणेश राम पुत्र ढलाराम बाइक पर सवार होकर ननिहाल सिणगारी जा रहा था। इसी बीच महाराणा प्रताप सर्किल के निकट टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जोधपुर रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें अब भी यकीन नहीं हा रहा कि उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं रहा।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:32 am

बड़वानी तेज हवाओं के साथ सुबह से जोरदार बारिश:काले बादल छाए, शुक्रवार को दिन भर ऐसा ही रहेगा मौसम

बड़वानी में मानसून सक्रिय होने से पिछले एक सप्ताह से जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय समेत कई स्थानों पर सुबह से बारिश जारी रही। तेज हवाओं के साथ आसमान में काली घटाएं छाई रहीं। शुक्रवार को दिन भर ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 0.10 इंच बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश पानसेमल में 0.45 इंच रही। सेंधवा में 0.15 इंच, चाचरियापाटी में 0.07 इंच, वरला में 0.09 इंच और निवाली में 0.26 इंच वर्षा हुई। बारिश से खरीफ फसलें लहलहाने लगी हैं। सतपुड़ा की वादियों और आसपास की पहाड़ियों पर हरियाली छा गई है। जिले में 1 जून से 22 अगस्त तक औसत 17.91 इंच वर्षा हुई है। पिछले साल इसी अवधि में 20.11 इंच बारिश हुई थी। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, अब तक निवाली में सर्वाधिक 25.75 इंच और सेंधवा में 25.47 इंच वर्षा दर्ज की गई है। चाचरियापाटी में 20.78 इंच, वरला में 20.63 इंच, पानसेमल में 17.66 इंच, ठीकरी में 17.03 इंच, बड़वानी में 15.79 इंच, राजपुर में 13.90 इंच, अंजड़ में 12.23 इंच और पाटी में 9.52 इंच बारिश हुई है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:31 am

भिंड में “माटी गणेश-सिद्ध गणेश” अभियान की शुरुआत:अभियान में नशामुक्ति का संदेश और समाज की भागीदारी पर जोर

भिंड में धार्मिक आस्था और पर्यावरण संरक्षण को जोड़ते हुए भिंड शहर से “माटी गणेश–सिद्ध गणेश” अभियान की शुरुआत आज (शुक्रवार) से हो गई। जन अभियान परिषद ने यह ठाना है कि गांव, कस्बों और शहरों तक मिट्टी से गणेश बनाने की परंपरा को पहुंचाना है। संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने कहा कि परिषद हमेशा समाज को नई सोच देती है। मिट्टी से गणेश बनाने का उद्देश्य नदियों और जलस्रोतों को जहरीले केमिकल और प्लास्टर से बचाना है। जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह ने कहा कि कोई भी आंदोलन तभी सफल होता है, जब उसमें समाज की भागीदारी हो। इसलिए हर परिवार को इस अभियान से जोड़ना जरूरी है। विकासखंड समन्वयक बृजेंद्र शर्मा ने कहा कि हर आस्थावान घर को मिट्टी के गणेश की पूजा करनी चाहिए। वहीं समाजसेवी गिर्राज तोमर ने ग्राम समितियों से नशामुक्ति का संदेश भी साथ ले जाने की अपील की। कार्यशाला में प्रस्फुटन समितियों का गठन हुआ, नवांकुर सखियों को बीज रोपण सामग्री दी गई और सभी ने नशामुक्ति की शपथ भी ली। अंत में प्रतिभागियों ने मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाकर प्रशिक्षण लिया। अभियान के दौरान खास बातें-

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:31 am

गोरखपुर में एनकाउंटर:पुलिस मुठभेड़ में मऊ का बदमाश घायल, बाएं पैर में लगी गोली

गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश काे गिरफ्तार किया है।बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसकी पहचान मऊ के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के जीयनपुर निवासी नूर आलम के रूप में हुई। बदमाश चोरी और लूट की घटना को अंजाम देता है। बड़हलगंज थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया- पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। बदमाश पर विभिन्न थानों में 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। छूटने के बाद वह फिर से अपराध करने लगता है। पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा भी मिला है। जिसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। बड़हलगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि शुक्रवार भोर में करीब 4 बजे एक शातिर चोर, चोरी की नियति से फोरलेन के रास्ते बड़हलगंज कस्बे में आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी किया। थोड़ी ही देर में कोडारी गांव के हरजन टोला के पास एक युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा। बाइक छोड़कर टोला के पास स्थित बाग की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दौड़ाया और जवाबी फायरिंग की, जिसमे बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर बड़हलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।जहां पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:31 am

हरियाणा में डिजिटल इंडिया का सपना अधूरा:300 GPS रोवर धूल फांक रहे; भूमि रिकॉर्ड का आधुनिकीकरण अटका, 30 करोड़ खर्च हुए

हरियाणा सरकार का भूमि रिकॉर्ड को आधुनिक बनाने का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है। करीब 300 GPS-सक्षम रोवर, जो जमीन की पैमाइश को सटीक बनाने के लिए खरीदे गए थे, तहसीलों और उप-तहसीलों में धूल फांक रहे हैं। इससे भूमि रिकॉर्ड का आधुनिकीकरण और विवादों को कम करने का सपना अधूरा रह गया है। सरकार ने हरियाणा लार्ज स्केल मैपिंग प्रोग्राम के तहत 2023 में लगभग 300 GPS रोवर खरीदे थे। इसकी खरीद में तीस करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इनका मकसद था कि जमीन की पैमाइश में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो, जिससे गलतियों की गुंजाइश कम हो और भूमि संबंधी विवादों को खत्म किया जा सके। लेकिन, ये रोवर अभी तक इस्तेमाल में नहीं लाए जा सके हैं। क्यों अटकी है परियोजना? इस परियोजना के अटकने के दो मुख्य कारण हैं। पहला 'ततिमा' रिकॉर्ड का अपडेट न होना है। 'ततिमा' यानी जमीन के विभाजन या उप-विभाजन से जुड़े रिकॉर्ड अभी तक अपडेट नहीं किए गए हैं। राज्य में लगभग 18 लाख 'ततिमा' मामले लंबित हैं। वहीं दूसरा सर्वेक्षण शुल्क का निर्धारण न होना है। सरकार ने अभी तक रोवर से किए जाने वाले सर्वेक्षण के लिए शुल्क तय नहीं किया है। किसानों को क्या होता फायदा? अगर यह परियोजना शुरू हो जाती, तो किसानों को कई फायदे होते। जमीन के रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध होते, जिससे पारदर्शिता बढ़ती। जमीन की पैमाइश में लगने वाला समय और खर्च कम होता। जमीन से जुड़े विवाद कम होते, जिससे अदालतों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलती। मोबाइल ऐप के जरिए जमीन के रिकॉर्ड को आसानी से देखा जा सकता। सरकार क्या कर रही है? सरकार का कहना है कि वह इस परियोजना को जल्द शुरू करने के लिए प्रयासरत है। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लंबित 'ततिमा' रिकॉर्ड को अपडेट किया जा रहा है और सर्वेक्षण शुल्क पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि अक्टूबर के अंत तक रोवर से जमीन की पैमाइश का काम शुरू हो जाएगा। ये चुनौतियां अभी बाकी इस परियोजना को शुरू करने से पहले सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं। 18 लाख लंबित 'ततिमा' मामलों का निपटारा करना है। सर्वेक्षण शुल्क को अंतिम रूप देना है। कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना है। जमीन के नक्शों को डिजिटल रिकॉर्ड से जोड़ना है। अगर सरकार इन चुनौतियों को पार कर लेती है, तो यह परियोजना हरियाणा में भूमि प्रबंधन के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव ला सकती है। इससे किसानों को काफी फायदा होगा और भूमि संबंधी विवादों में कमी आएगी।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:27 am

प्रेमानंद बाबा को किडनी डोनेट करने की पेशकश:इटारसी के मुस्लिम युवक ने पत्र भेजा; लिखा- आप जैसे संत का संसार में रहना जरूरी

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करने नर्मदापुर के इटारसी के मुस्लिम युवक ने एक पेशकश की। युवक आरिफ खान चिश्ती ने किडनी डोनेट लिखे पत्र को प्रेमानंद महाराज ग्रुप को मेल और व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है। पत्र में उल्लेख किया कि महाराज जी मैं आपसे काफी प्रभावित हूं। आपके वीडियो को देखता हूं। आपके आचरण और व्यवहार से प्रसन्न हूं। आप हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। समाज में प्रेम शांति का संदेश देते हैं। मीडिया के माध्यम से ही मुझे जानकारी मिली कि आपकी दोनों किडनियां फेल हैं। आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। नफरती माहौल में आप जैसे संतों का मानव संसार में रहना जरूरी है। इसलिए ऐसे में अपनी स्वेच्छा से आपको अपनी एक किडनी डोनेट करना चाहता हूं। मेरे इस छोटे से उपहार को स्वीकार करें। बता दें प्रेमानंद महाराज राधा रानी, कृष्ण के भक्त हैं। उनके दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। रात में परिक्रमा के दौरान जिस जमीन पर उनके कदम पढ़ते हैं। श्रद्धालु उन कदमों की धूल को प्रणाम करते हैं। प्रेमानंद महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज से पीड़ित हैं। उनकी किडनी फेल है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:26 am

इंदौर में सब्जी व्यापारी ने किया सुसाइड:बेटे की नींद खुली तो पिता फंदे पर लटके मिले, कहा – कर्जदार परेशान कर रहे थे

इंदौर के निरंजनपुर में सब्जी बेचने वाले मनोहर जायसवाल (52) का शव शुक्रवार सुबह उनके घर में फंदे पर लटका मिला। बेटे सिद्धांत की नींद खुली तो उन्होंने पिता को फंदे पर देखा और तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के अनुसार, मनोहर पर कुछ लोगों से कर्ज था और कर्जदार लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे। पिछले दो-तीन दिनों से वह तनाव में थे और दुकान पर भी नहीं जा रहे थे। बेटे सिद्धांत ने बताया कि पिता का कारोबार और कर्ज का दबाव बढ़ रहा था, इसी तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल कमरे में किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार ने यह भी बताया कि कर्ज से जुड़ी जानकारी उनकी बहन के पास है। लसूडिया पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ऑटो पार्ट्स कर्मचारी ने की आत्महत्याभंवरकुआ इलाके के पालदा में रहने वाले रोहन सिसौदिया (20) ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रोहन इंदौर के शास्त्री मार्केट में ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करता था। परिवार ने बताया कि रोहन रात में दुकान से घर आया और खाना खाकर दोस्तों से मिलने गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। माता-पिता ने जब रोहन को ढूंढा तो मवेशियों के बाड़े में उसका शव फंदे पर लटका मिला। परिवार के अनुसार, रोहन के साथ रात में किसी तरह की कोई बात नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस ने किसी सुसाइड नोट की जानकारी नहीं दी है और आत्महत्या का कारण अज्ञात है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:25 am

पड़ोसी बाप-बेटे ने हत्या के आरोपी को मार डाला:भिलाई में विवाद के बाद चाकू से किया वार, महिला गवाह को धमकाने पहुंचा था

छत्तीसगढ़ के भिलाई में गुरुवार रात बाप-बेटे ने एक युवक को मार डाला। जो कि हत्या का आरोपी था। वह चाकू लेकर महिला गवाह को धमकाने पहुंचा था। विवाद के बाद बाप-बेटे ने उसी के चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। यह मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सोनू बाबू रेड्डी (26) श्याम नगर में रहता था। जबकि पड़ोस में ही सुधाकर मोहरे अपने परिवार के साथ रहता है। जमानत पर बाहर आया हत्या का आरोपी सोनू चाकू लेकर कल रात पड़ोसी के घर पहुंचा। क्योंकि उसकी मर्डर के मामले में पत्नी गवाह थी। इस दौरान सोनू का सुधाकर और उसके बेटे धन्ना (22) से विवाद हो गया, जिसके उन्होंने उसे मार डाला। महिला गवाह को धमकाने पहुंचा था दरअसल, सोनू बाबू रेड्डी ने 5 साल पहले आपसी रंजिश में मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक की हत्या की थी। इसी मामले में पड़ोसी सुधाकर की पत्नी गवाह थी। जिसके बयान के आधार पर उसे सजा सुनाई थी। जमानत पर बाहर आने के बाद वह शराब के नशे में पड़ोसी के घर पहुंचा था। इस दौरान बाप-बेटे से कहासुनी हो गई। बाप-बेटे ने पेट पर किया ताबड़तोड़ वार जो कि हाथापाई में बदल गई और सोनू के हाथ से चाकू छूटकर जमीन पर गिर गया। मौके का फायदा उठाकर बाप-बेटे ने चाकू उठाया और सोनू के पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया। इसके अलावा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कही ये बातें इस मामले में CSP हेम प्रकाश नायक ने बताया कि सोनू आपराधिक प्रवृत्ति का था। वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। हाल ही में हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह गवाह को डराने के लिए गया था, लेकिन खुद ही वारदात का शिकार हो गया। ....................... क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... पत्थर-सब्बल-लाठी से पीट-पीटकर किसान को मार डाला, LIVE VIDEO:पड़ोसी ने बेटों संग मिलकर की हत्या; बिलासपुर में रास्ता बनाने को लेकर हुआ विवाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक किसान की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें पड़ोस के एक ही परिवार के चार लोगों ने मिलकर पत्थर, लाठी और सब्बल से किसान युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कब्जे की जमीन पर रास्ता बनाने को लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ था। पुलिस ने मामले में श्याम अंचल उसकी पत्नी और दो बेटों को गिरफ्तार किया है। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर... हत्या के आरोपी को मार डाला। भिलाई के श्याम नगर में एक हत्या के आरोपी की मौत हो गई। मृतक सोनू बाबू रेड्डी (26) जमानत पर जेल से छूटा था। वह गुरुवार रात गवाह को धमकाने उनके घर पहुंचा था। सोनू अपने साथ चाकू लेकर गवाह सुधाकर मोहरे की पत्नी के घर गया। वहां उसने गवाह को धमकाना शुरू किया। इस दौरान सुधाकर मोहरे और उनके बेटे से उसकी बहस हो गई। झगड़े में सोनू के हाथ से चाकू छूटकर जमीन पर गिर गया। सुधाकर और उनके बेटे ने मौके का फायदा उठाया। उन्होंने वही चाकू उठाकर सोनू पर कई वार कर दिए। इन हमलों में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है। सीएसपी हेम प्रकाश नायक के अनुसार, मृतक सोनू आपराधिक प्रवृत्ति का था। वह कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा था। हाल ही में वह एक हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गवाह को डराने की कोशिश में वह खुद ही मौत का शिकार हो गया।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:23 am

तीजा पर्व पर महिलाओं के लिए विशेष ट्रेन:रायपुर-अनूपपुर के बीच 24 और 28 अगस्त को चलेगी फास्ट मेमू

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीजा पर्व के मौके पर महिला यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रायपुर से अनूपपुर के बीच फास्ट मेमू ट्रेन 24 और 28 अगस्त 2025 को चलेगी। मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला अनूपपुर और छत्तीसगढ़ में तीज त्योहार को लेकर सांस्कृतिक समानता है। यह पर्व दोनों राज्यों में विशेष रूप से मनाया जाता है। इस दौरान विवाहित महिलाएं अपने मायके जाकर त्योहार मनाती हैं। गाड़ी संख्या 06803 रायपुर से सुबह 4:50 बजे रवाना होगी। यह विभिन्न स्टेशनों से होते हुए सुबह 10:15 बजे अनूपपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06804 अनूपपुर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर रात 7:15 बजे रायपुर पहुंचेगी। रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह विशेष व्यवस्था की है। इससे महिला यात्रियों को सुगम, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी। ट्रेन सिलयारी, तिल्दा, हथबंध, भाटापारा, बिल्हा, उसलापुर, करगी रोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, सारबहरा, पेंड्रारोड और जैतहरी स्टेशनों पर रुकेगी।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:23 am

पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर सरकार पहुंची हाईकोर्ट:एकलपीठ के आदेश के खिलाफ खंडपीठ में की अपील, सुनवाई आज

प्रदेश में पंचायत चुनाव जल्द कराने की हाईकोर्ट एकलपीठ की टिप्पणी के खिलाफ राजस्थान सरकार ने खंडपीठ में अपील दायर कर दी हैं। सरकार की अपील पर आज जस्टिस अवनीश झिंगन और जस्टिस बलजिंदर संधू की बैंच सुनवाई करेगी। अपील में सरकार ने एकलपीठ के 18 अगस्त के आदेश को चुनौती दी हैं। जिसमें एकलपीठ ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि सरकार परिसीमन के नाम पर अनिश्चितकाल के लिए स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं टाल सकती हैं। इसके साथ ही अदालत ने कहा था कि अगर सरकार चुनाव नहीं करवा रही है तो इलेक्शन कमिश्न ऑफ इंडिया और राज्य निर्वाचन आयोग को इसमें हस्तक्षेप करके लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल करना चाहिए। अदालत ने आदेश की कॉपी मुख्य सचिव को भेजकर संविधान के प्रावधान और पंचायतीराज अधिनियम की पालना के तहत चुनाव कराए जाने की बात कही थी। सरकार और आयोग में टकराव की स्थितिहाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य चुनाव आयोग ने जल्द चुनाव कराने की घोषणा कर दी हैं। वहीं सरकार का कहना है कि वह वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत ही एक साथ चुनाव कराने पर विचार कर रही हैं। जिसके बाद आयोग और सरकार में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसी के चलते सरकार ने सिंगल बैंच के आदेश को डिवीजन बैंच में चुनौती दी हैं। सरकार का कहना है कि पंचायत और निकायों में परिसीमन में समय लगा हैं। इसके साथ ही नए जिले बनने पर वार्डों के पुनर्गठन के चलते चुनाव कराने के लिए समय दिया जाए।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:21 am

बैतालपुर में नए थाने का प्रस्ताव फिर भेजा:61 गांवों को मिलेगा फायदा, इंस्पेक्टर का पद भी जोड़ा

देवरिया। जिले के बैतालपुर नगर पंचायत में नया थाना बनाने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। रुच्चापार में थाने के लिए भूमि चिन्हित की गई है। आठ माह पहले भेजे गए प्रस्ताव में पुलिस मुख्यालय ने कुछ खामियां निकाली थीं। अब संशोधन कर प्रस्ताव दोबारा शासन को भेजा गया है। इस बार थाने में इंस्पेक्टर का पद भी बढ़ाया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो शासन से जल्द मंजूरी मिल सकती है। प्रस्तावित बैतालपुर थाना में पांच थानों के करीब 61 गांव शामिल किए जाएंगे। इससे पहले जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए श्रीरामपुर, सुरौली, महुआडीह और बरियारपुर थाने बनाए गए थे। अब तीन और नए थाने—बैतालपुर, भागलपुर और कोतवाली देहात—खोलने की तैयारी चल रही है। बैतालपुर के लिए भूमि तय हो गई है, कोतवाली देहात के लिए चांदमारी में जमीन चिन्हित हुई है, लेकिन भागलपुर के लिए अभी तक भूमि नहीं मिल पाई है। क्यों जरूरी है थाना बैतालपुर नगर पंचायत में आयल डिपो, बैंकों की कई शाखाएं और कई विभागीय कार्यालय हैं। यह इलाका जिला मुख्यालय से भी जुड़ा है। गौरीबाजार थाना से जुड़े गांव बैतालपुर क्षेत्र से काफी दूर हैं। ऐसे में अपराध की सूचना मिलने और पुलिस के पहुंचने में देर हो जाती है। यहां सड़क हादसों की घटनाएं भी ज्यादा होती हैं। थाना बनने से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने बताया कि बैतालपुर थाने का प्रस्ताव संशोधन के बाद पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। इन गांवों को किया जाएगा शामिल प्रस्तावित बैतालपुर थाना क्षेत्र में गौरीबाजार, सदर कोतवाली, रामपुर कारखाना, महुआडीह और रुद्रपुर थानों से 61 गांव शामिल किए जाएंगे। इनमें सिरजम देई, सिरजम, छेरिहां, बेलवा माफी, भांडा, जमुना, बलुआ, तेंदुबारी, धनौती, खिरहा, सोहसा गुलरिया, पिपरहिया, बांकी, बौरडीह तिवारी, ठाकुरपुर, बैतालपुर, बरारी, बनकटिया, सोपरी बुजुर्ग, रुच्चापार, विक्रमपुर बांसपार, महुअवा, बेलावर, टुबावर, बरनई, सकरापार खुर्द और बटुलही समेत अन्य गांव शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:20 am

सागर के बंडा में आरके पैथोलॉजी लैब सील:खून की जांच में गड़बड़ी मिली थी; स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिकॉर्ड और सैंपल जब्त किए

सागर के बंडा में स्थित आरके पैथोलॉजी लैब को गुरुवार को सील कर दिया गया है। लैब से मरीज को खून की जांच गलत दी गई थी। जांच रिपोर्ट में मरीज की रिपोर्ट में 19 हजार 500 प्लेटलेट्स काउंट बताई गई थी। जबकि परिजन ने दूसरी लैब में जांच कराई तो मरीज की प्लेटलेट्स 2 लाख 48 हजार रिपोर्ट में काउंट हुई थी। लैब की गड़बड़ी की शिकायत मरीज के परिजन ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर की। शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लैब की जांच कर सील की है। दरअसल, बंडा के ग्राम कांटी निवासी ब्रज सिंह लोधी की बेटी ने आरके पैथोलॉजी लैब पर खून की जांच कराई थी। जांच करने पर 19 हजार 500 प्लेटलेट्स काउंट प्राप्त हुए। रिपोर्ट में प्लेटलेट्स कम पाए जाने पर परिजनों को संदेह हुआ। उन्होंने सागर पहुंचकर सागर पैथोलॉजी लैब पर दोबारा खून की जांच कराई। जिसकी रिपोर्ट में प्लेटलेट्स काउंट 248000 आए। रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आने पर पीड़ित परिवार ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की। कलेक्टर संदीप जीआर ने सीएमएचओ को जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे ने जांच टीम गठित कर मामले की जांच की। रिकॉर्ड रजिस्टर, सैंपल वायल जब्त किएबंडा बीएमओ डॉ. प्रदीप सरवरिया ने जांच टीम के साथ पहुंचकर लैब की जांच की। जांच के दौरान माइक्रो पिपेट, रिकॉर्ड रजिस्टर, सैंपल वायल जब्त किए गए। हालांकि, जिस मशीन से मरीज की जांच की गई थी, वह मशीन संचालक द्वारा टेस्टिंग के लिए भोपाल भेज दी गई थी। जिसके कारण उसे जब्त नहीं किया जा सका। जांच में यह भी पाया गया कि लैब किसी भी डॉक्टर की निगरानी में संचालित नहीं की जा रही थी। जब्ती और पंचनामा की कार्रवाई के बाद लैब को सील किया गया।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:20 am

चंदौली में बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार:उन्नाव के स्लॉटर हाउस में भेजने के लिए ले जा रहे थे 26 भैंस, पुलिस ने दबोचा

चंदौली की सदर कोतवाली पुलिस ने लीलापुर के पास से एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक ट्रक से 26 भैंस बरामद कीं। इन भैंसों को बिहार से उन्नाव के स्लॉटर हाउस में वध के लिए ले जाया जा रहा था। सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बिहार से भैंस लेकर उन्नाव की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने लीलापुर के पास हाईवे पर चेकिंग शुरू की। जांच के दौरान एक ट्रक को रोका गया। तलाशी में ट्रक से 26 भैंस मिलीं। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी पकड़ा। दोनों बिहार के रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान रिजवान और आजाद के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार से भैंस खरीदकर उन्नाव के स्लॉटर हाउस में बेचते हैं। यहां अधिक मुनाफा मिलता है। इस कार्रवाई में कोतवाल संजय कुमार सिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह, रावेंद्र सिंह, धीरेंद्र यादव और रुपेश दुबे शामिल रहे। पुलिस टीम अब तस्करों के नेटवर्क की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:19 am

अहिरवार समाज की जिला कमेटी का गठन:नशामुक्ति और बाल विवाह रोकने का लिया संकल्प, कंछेदी लाल बने जिलाध्यक्ष

ललितपुर में अहिरवार समाज की जिला कमेटी का गठन किया गया। गुरुवार को महरौनी नगर में आयोजित कार्यक्रम में यह कार्यवाही संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार ने की। चंद्रभान सिंह बेसरा मुख्य अतिथि रहे। जिला कार्यकारिणी के गठन में डिडोनिया निवासी कंछेदी लाल को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया। क्षमाधर प्रसाद को महासचिव बनाया गया। उपाध्यक्ष पद पर ग्यासी राम, भइयन, तंसूराम, राघवेंद्र गौतम, गंगाराम, कोमल प्रसाद और गज्जू राम को नियुक्त किया गया। मनीराम को कोषाध्यक्ष, बलराम को जिला सचिव और शीलचंद को संगठन सचिव बनाया गया। शिवलाल को जिला सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई। समिति ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने का संकल्प लिया। इनमें नशामुक्ति अभियान चलाना, बाल विवाह रोकना और बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना शामिल है। युवा मोर्चे की जिम्मेदारी आसाराम को सौंपी गई। कार्यक्रम में जनपद और क्षेत्र के अहिरवार समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अंत में जिलाध्यक्ष कंछेदी लाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:18 am

पीलीभीत में पुलिया तोड़ी, वैकल्पिक व्यवस्था नहीं:माधोटांडा रोड पर वाहन फंस रहे, किसान यूनियन 1 सितंबर से करेगी धरना

पीलीभीत से 2 किलोमीटर दूर माधोटांडा रोड पर 'सड़ा नाला' की पुलिया को बरसात से पहले तोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया पूरी तरह ठीक थी। पुलिया का चौड़ीकरण किया जाना था। लेकिन बिना वैकल्पिक व्यवस्था के इसे तोड़ दिया गया। इस मार्ग से गुजरने वाली कारों के बंपर टूट रहे हैं। चारपहिया वाहन फंस रहे हैं। पुलिस वाहन, एंबुलेंस, स्कूल बसें और सरकारी कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान नेता गुरदीप सिंह ने ठेकेदार और अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने फोन बंद कर लिया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने इस मुद्दे को उठाया है। संगठन का कहना है कि पुलिया तोड़ने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। युवा जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह 'गोगी' ने चेतावनी दी है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो 1 सितंबर से लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना होगा। हाल ही में हुई बरसात में निर्माण कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में 4-5 फीट पानी भर गया था। लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। कलीनगर तहसील मुख्यालय जाने का एकमात्र रास्ता भी बंद हो गया है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:13 am

फिरोजाबाद में रात को सड़क पर मारपीट:दबंगों ने दो युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो आया सामने; पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में गुरुवार की देर रात दबंगों ने दो लोगों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग दो युवकों को दौड़ाते हुए मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। इस मारपीट की घटना के दौरान तमाम लोग मूक दर्शक बने रहे और वीडियो बनाते रहे लेकिन कोई भी बीच बचाव करने के लिए नहीं आया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक वीडियो में लहूलुहान नजर आ रहा है। थाना दक्षिण पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश में जुटी है। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:12 am

चित्रकूट में नर्सिंग छात्रा से छेड़खानी:रिक्शे में लौटते समय दो युवकों ने किया पीछा, विरोध पर मारपीट; एक आरोपी पहचाना

चित्रकूट के कसहाई रोड पर एक नर्सिंग की फाइनल ईयर छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर को छात्रा जब कॉलेज से अन्य साथियों के साथ रिक्शे में लौट रही थी, तब दो बाइक सवार युवक उसका पीछा करने लगे। आरोपी युवक रास्ते भर अश्लील टिप्पणियां करते रहे। छात्रा के घर के पास रिक्शा रुकते ही दोनों आरोपी वहां पहुंच गए। वे गालियां देने लगे। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। आसपास के लोगों के आने की आहट पाकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि वह एक आरोपी को पहचानती है। उसने यह भी बताया कि ये लोग पहले भी उसे परेशान कर चुके हैं। कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। शाम को वह परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छात्रा किराए के कमरे में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:12 am

जन्माष्टमी डांस विवाद में किया था जानलेवा हमला:रतलाम में दो आरोपियों को 7-7 साल जेल; कोर्ट ने 11 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया

दो साल पहले जन्माष्टमी पर डांस के दौरान धक्का लगने पर जानलेवा हमला करने के मामले में रतलाम कोर्ट ने दो अभियुक्त को 7-7 साल की सजा सुनाई है। 11 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। फैसला पंचम अपर सत्र न्यायाधीश श्वेता तिवारी ने दिया है। अपर लोक अभियोजन अधिकारी सौरभ सक्सेना ने बताया कि 8 सितंबर 2023 की रात लगभग 10.30 बजे से 11 बजे बजे फरियादी अंश तिवारी अपने भाई हर्ष तिवारी के साथ घर से राम मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने गया था। जहां पर विनायक ग्रुप के मटकी फोड़ कार्यक्रम की समाप्ति के बाद फरियादी डांस करने लगा। उसके साथ उसके भाई हर्ष तथा करण राठौर, अर्जुन राठौर और रितेश विश्वकर्मा भी थे। डांस करते समय जवाहर नगर के सेंटी उर्फ आदित्य नारायण लिंबोदिया पिता आनंद लिंबोदिया निवासी जवाहर नगर को धक्का लग गया। इस कारण सेंटी गालीगलौज करने लगा। फरियादी और उसके भाई ने गाली देने से मना किया। तभी सेंटी व उसका साथी हर्ष उर्फ भय्यु गेहलोत पिता शुभम उर्फ सुभाष गेहलोत उनसे झगड़ा करने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने विवाद को शांत कराया। उसके बाद फरियादी राम मंदिर से जवाहर नगर शीतला माता मंदिर के पास घर जाने के लिए अपनी बाइक लेने जा रहा था। तभी सामने से हर्ष उर्फ भय्यु और सेंटी आ गए। फिर से विवाद कर मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने शिव नगर के रितेश, करण व उसका भाई अर्जुन व अन्य लोग आए। आरोपी हर्ष उर्फ भय्यू ने ने उसकी जेब में से चाकू निकाल लिया। जान से मारने की नीयत से फरियादी के भाई हर्ष तिवारी के सीने में दाहिनी तरफ तथा रितेश विश्वकर्मा के सीने में बाई तरफ चाकू से मारा। फरियादी अंश तिवारी तथा करण एवं अर्जुन भी बीच बचाव करने आए तो अभियुक्त हर्ष गहलोत उनकी तरफ चाकू घुमाने लगा। अंश तिवारी समेत करण व अर्जुन को भी चाकू मारा। थाना औद्योगिक क्षेत्र ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया। न्यायालय द्वारा दोनों अभियुक्त को भारतीय दंड संहिता 307 तथा 324 के अंतर्गत धारा 307 में 7-7 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:12 am

हरदोई में चोरी की वारदात:आजादनगर में घर से 50 हजार रुपये नकद चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

हरदोई के पाली कस्बे के आजादनगर में रामप्रकाश राजपूत के घर से बीती रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। अलमारी में रखे 50 हजार रुपये नकद पार कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पीड़ित रामप्रकाश राजपूत ने बताया कि चोरी हुई रकम घर के जरूरी कामों के लिए रखी गई थी। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात चोरों की तलाश जारी है। घटना के बाद क्षेत्र के लोग सजग हो गए हैं। रात में चौकसी बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:12 am

अमेठी के दो डॉक्टर बर्खास्त:सीएचसी शुकुल बाजार और जगदीशपुर के चिकित्सक लंबे समय से थे गैरहाजिर

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के कारण दो चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया गया है। सीएचसी शुकुल बाजार के डॉ. विकास मिश्र और सीएचसी जगदीशपुर के डॉ. विकलेश शर्मा लंबे समय से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। इससे मरीजों की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य जनता को समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। जो चिकित्सक अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ेंगे, उन्हें सेवा में बने रहने का अधिकार नहीं होगा। इस कार्रवाई से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। यह निर्णय उन सभी चिकित्सकों के लिए संदेश है, जो ड्यूटी से गायब रहते हैं या लापरवाही बरतते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने चेतावनी दी है कि ड्यूटी से गायब रहने वाले किसी भी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:11 am

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर नीचे:फिरोजाबाद में कई गांवों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने ग्रामीणों को किया सतर्क

फिरोजाबाद में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र एक मीटर नीचे पहुंच गया है। वर्तमान में नदी का जलस्तर 151 मीटर पर है, जबकि खतरे का निशान 152 मीटर निर्धारित है। हथिनी कुंड और गोकुल बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। टूंडला के जटपुरा, फुलेटी, रसूलाबाद, रामगढ़ बझेरा, नगला काले समेत कई गांव प्रभावित हो सकते हैं। स्थिति का जायजा लेने एसडीएम अनुराधा सिंह और बीडीओ प्रभात रंजन ने नियामतपुर गांव का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को बच्चों को यमुना से दूर रखने की सलाह दी। प्रशासन ने लोगों से जरूरी दस्तावेज, जेवरात और नकदी को सुरक्षित रखने को कहा है। बढ़ते जलस्तर से पहले ही किसानों की सब्जी और बाजरे की फसल नष्ट हो चुकी है। पिछले साल 2023 में भी बाढ़ से खादर के गांवों में पानी घुसा था। इससे फसलों और मकानों को नुकसान हुआ था। पशुओं में बीमारी की आशंका को देखते हुए पशु विभाग की टीम गांवों में वैक्सीनेशन कर रही है। प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:11 am

सिरसा MLA-CEO कंट्रोवर्सी, चेतवानी दी-काम तो करना पड़ेगा:बोले-अब गांवों में सफाई होना शुरू, पहले पैसा कहां जाता था, ये मस्ते हुए अफसर

सिरसा में कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया और जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र के बीच मंगलवार को हुई कार चेज के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब विधायक सेतिया ने सीईओ को चेतावनी देते हुए कहा है कि काम तो करना पड़ेगा। चाहे कुछ भी हो। सिरसावासियों आप साथ देना। ये (सीईओ) मस्ते हुए अफसर है, इनको काम करना सिखाएंगे। सरपंच एसोसिएशन की एंट्री के बाद कुछ लोगों के बयान विधायक के पक्ष में भी आए है। समर्थकों ने लाइव आकर कहा है कि विधायक सही कर रहे हैं। जो काम गांव में सरपंच-पंच का है, वो विधायक खुद गांव-गांव में जाकर सीरियसली करवा रहे हैं। आज विधायक ने गांवों में सफाई की कुछ और तस्वीरें शेयर की है, जिसमें अब सफाई शुरू हो गई है। वहीं, सीईओ से बात की तो इस मामले में कुछ कहने से मना कर रहे हैं। विधायक सेतिया ने पोस्ट में लिखा है कि अब गांवों में सफाई कैसे हो रही है। पहले पैसा कहां जाता था। अब काम होना शुरू हो गया। गांवों में जो गंदगी के ढेर लगे थे, वो जेसीबी मशीन या ट्रालियों से उठना शुरू हो गए हैं। अगर इस तरह पहले गांवों में काम होता तो लोगों को गंदगी के ढेर से परेशानी उठानी नहीं पड़ेगी। सरपंचों ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा दूसरी ओर सरपंच एसोसिएशन ने भी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। कई सरपंचों ने एकजुट होकर विधायक के इस तरह लाइव आकर सरपंचों पर टिप्पणी करने की निंदी की थी। सरपंचों में इसका रोष है। सरपंचों ने जातिवाद को नकारते हुए कहा कि पहले जाट धर्मशाला में उनकी मीटिंग होनी थी, बाद में कुम्हार धर्मशाला में गए। एसोसिएशन जिला प्रधान एस जसकरण सिंह ने कहा कि विधायक को कोई मिसगाइड कर रहा है। बता दें कि विधायक सेतिया मंगलवार को नटार गांव में दौरे पर गए थे, वहां सीईओ को भी बुलाया था। मगर सीईओ नहीं गए। इस बात से विधायक सेतिया नाराज हुए और फोन किया तो सही से सीईओ ने जवाब नहीं दिया। ऐसे में वह उनसे मिलने उनके दफ्तर जा पहुंचे। सीईओ उनके आने से पहले निकल लिए तो विधायक ने भी अपनी गाड़ी उनकी सरकारी गाड़ी के पीछे लगा दी। तब से विवाद बढ़ता जा रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:11 am

दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला:पीलीभीत में पति समेत ससुराल वालों पर केस दर्ज, देवर पर दुष्कर्म का आरोप

पीलीभीत में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी छह साल पहले शुबैद से हुई थी। शादी में दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। पति शुबैद, सास शबनम, देवर शहजिल और जेठ मुजम्मिल पांच लाख रुपये नकद, एक बाइक और एक आवासीय प्लॉट की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न करने पर महिला को प्रताड़ित किया जाता था। महिला ने आरोप लगाया कि देवर शहजिल और जेठ मुजम्मिल उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। 27 जून को पति के बाहर जाने पर शहजिल ने उसके कमरे में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई। 15 जुलाई को पति, सास, देवर और जेठ ने मिलकर महिला को पीटा। उसे दो छोटी बच्चियों के साथ घर से निकाल दिया। ससुराल वालों ने धमकी दी कि दहेज की मांग पूरी किए बिना घर में प्रवेश नहीं मिलेगा। पति ने दूसरी शादी करने की धमकी भी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, छेड़छाड़, दुष्कर्म प्रयास और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है। शहर कोतवाल राजीव सिंह के अनुसार जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:10 am

ग्रेटरनोएडा में कंपनी के साथ 7 करोड़ की धोखाधड़ी:रक्षा मसौदे से जुड़ा है मामला, हथियार की तकनीक को अपना बताकर कंपनी ने किया भ्रमित

ग्रेटरनोएडा की एमट्रेक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने मेसर्स क्विक पे प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों पर सात करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। ये मुकदमा रक्षा मसौदा से जुड़ा धोखाधड़ी कर हथियार बनाने की तकनीकी से संबंधित है। बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने आरोपी कंपनी के निदेशक राजीब रॉय, मनोशी रॉय एवं राकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। साइट-4 स्थित एमट्रेक्स टेक्नोलॉजी के निदेशक असीम यादव का कहना है कि उनकी कंपनी रक्षा उपकरणों की तकनीक पर काम करती है। उसके पास रक्षा औद्योगिक लाइसेंस (डीआईएल) है। 17 फरवरी 2025 को भारतीय सेना के इन्फैंट्री महानिदेशालय (इन्फ-7) ने 190 वीटीओएल लोइटर म्यूनिशन सिस्टम की खरीद के लिए प्रस्ताव जारी किया था। इसके बाद क्विक पे प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मई-2025 में एमट्रेक्स टेक्नोलॉजीज के ग्रेटर नोएडा स्थित संयंत्र पर पहुंचे और साझेदारी का प्रस्ताव रखा। आर्डर देने का वायदा किया लेकिन खरीदे नहींक्विक पे कंपनी के पास रक्षा तकनीकी से जुड़ी कोई योग्यता नहीं है। बावजूद झूठे वादे कर उन्होंने एमट्रेक्स से हथियार की डिजाइन, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और प्रोटोटाइप हथियारयुक्त ड्रोन की तकनीकी और विशेषज्ञता हासिल कर ली। क्विक पे ने 10 मई 2025 को एक क्रय आदेश जारी कर 40 लाख 36 हजार 780 रुपए की खरीद का भरोसा दिलाया था, लेकिन आज तक कोई क्रय नहीं किया गया। परियोजना के लिए सात करोड़ का निवेश एमट्रेक्स का दावा है कि उसने हथियारों के अनुसंधान, प्रोटोटाइप विकास, क्षेत्रीय परीक्षण, हथियारों की खरीद और अन्य संसाधनों पर कंपनी ने लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च किए जो अब तक बकाया हैं। कई विक्रेताओं को भी भुगतान नहीं हो पाया है। आरोपियों को सौंपे गए प्रोटोटाइप और डिजाइन में मॉडर्न एवं गोपनीय तकनीक का इस्तेमाल हुआ था। झूठे दस्तावेज दिखाकर किया भ्रमितआरोपियों ने झूठे दस्तावेज और फर्जी लाइसेंस दिखाकर रक्षा मंत्रालय को भ्रमित किया और सेना के सामने एमट्रेक्स द्वारा बनाए गए मॉडर्न ड्रोन को अपनी तकनीक बताकर प्रस्तुत किया। असीम यादव का कहना है कि अगर क्विक पे कंपनी एग्रीमेंट पूरा करने की कोशिश करती है तो वह घटिया गुणवत्ता वाले पुर्जे लगाएगी या फिर अवैध रूप से विदेश से प्रतिबंधित तकनीक का आयात करेगी।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:08 am

अजमेर के चौधरी मार्केट में लगी भीषण आग:कई दुकानों को अपने कब्जे में लिया, लाखों का नुकसान हुआ, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

अजमेर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कायड़ रोड स्थित चौधरी मार्केट में बनी दुकानों में अल सुबह भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ ही अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। तीन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना से जुड़ी तस्वीरें देखें.... अग्निशमन विभाग के कर्मचारी जितेंद्र ने बताया कि विभाग को सुबह 5 बजे के आसपास सूचना मिली थी। 20 मिनट में गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कायड़ रोड पर चौधरी मार्केट में बनी दुकानों में आग लग गई थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। मार्केट में मेडिकल के साथ ही कई कपड़ों की दुकान है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:08 am

अवैध खैर की गीली लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा:9.5 टन लकड़ी गुजरात से हरियाणा ले जा रहे थे, प्रतापनगर थाना पुलिस की कार्रवाई

उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने गुजरात से तस्करी कर लाई जा रही अवैध खैर की ​गीली लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि आरोपी हनीफ खान पिता जुम्मा खान निवासी खैरथल और हसिन पिता युसुफ खान निवासी अजीतमल निवासी औरया, यूपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मादड़ी क्षेत्र में एक ट्रक अवैध खैर की लकड़ी तस्करी कर ले जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची। पता लगा कि ट्रक नंबर आरजे-29 जीबी 3306 में 9.5 टन अवैध खैर की गीली लकड़ी भरी थी। इस संबंध में ड्राइवर को कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ड्राइवर-खलासी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि गुजरात के अंबाजी के पास अवैध खैर की लकड़ी ट्रक में लोडकर पानीपत हरियाण ले जा रहे थे। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:06 am

रायबरेली में सियार का आतंक:एक ही दिन में तीन लोगों पर हमला, एक की हालत गंभीर

रायबरेली के हरचंदपुर गांव में एक सियार ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। घटना गांव के पुराने पिक्चर हॉल के पास खेतों में हुई। दिलीप कुमार अपनी मां को रेलवे स्टेशन छोड़कर पैदल लौट रहे थे। खेतों से होकर घर आने वाले रास्ते में सियार ने उन पर हमला किया। इस हमले में उनके घुटनों में सियार के दांत के निशान पड़ गए। दूसरी पीड़िता ज्योति सुबह परिवार की महिलाओं के साथ शौच के लिए गई थीं। वह सबसे आगे चल रही थी। अचानक खेतों के बीच से निकले सियार ने उनके पैर में काटा। उन्होंने नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया। तीसरे पीड़ित पुत्ती लाल खेत की देखभाल के लिए गए थे। सियार ने उनके मुंह पर हमला किया। चोट गंभीर होने के कारण उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बाद में जिला अस्पताल में उनके घाव पर टांके लगाए गए। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों से मुलाकात की।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:06 am

फ्लाईओवर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस का विरोध:जबलपुर में देर रात कार्यक्रम स्थल पहुंचे कांग्रेसियों ने बैरिकेड तोड़े,कहा-जनता को परेशान न करें;भाजपा में अंतर्कलह का आरोप

जबलपुर में प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के लोकार्पण के पहले कांग्रेस एक बार फिर हमलावर हो गई है। इस बार मुद्दा जनता की परेशानी है। फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह के लिए शहर की मुख्य सड़क पर मंच बनाया गया है। कांग्रेस को इससे एतराज है। उसका कहना है कि इससे जनता परेशान हो रही है और हाईकोर्ट ने भी किसी कार्यक्रम के लिए मेन रोड बंद करने पर रोक लगाई है। गुरुवार रात कांग्रेसी कार्यक्रम स्थल छोटी लाइन पहुंचे, बैरिकेड तोड़े और धरना दिया। करीब 1100 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाईओवर का लोकार्पण 23 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर रहे हैं। इसके लिए बीच सड़क पर डोम लगाया गया है। पुलिस-प्रशासन ने 20 अगस्त से ही गढ़ा, मेडिकल, गोरखपुर, शास्त्री ब्रिज की रोड बंद कर दी है। कांग्रेस का आरोप है कि इससे आम जनता को परेशानी हो रही है। यहां तक कि एम्बुलेंस को भी घूमकर जाना पड़ रहा है, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ रही है। कांग्रेसी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और बैरिकेड्स तोड़े गुरुवार रात कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व विधायक विनय सक्सेना के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता छोटी लाइन पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, पर कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं रुके और आगे बढ़ते गए। पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेड को तोड़कर मांग की है कि मुख्य सड़क को खोला जाए। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हल्की झड़प भी हुई। सौरभ शर्मा ने यह भी साफ कर दिया कि ये कार्यक्रम यहीं हुआ, तो 26 अगस्त को प्रस्तावित कांग्रेस का कार्यक्रम भी मुख्य सड़क पर होगा। जब इस कार्यक्रम को प्रशासन ने अनुमति दी है, तो उसके लिए भी दें। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि फ्लाईओवर को लेकर भाजपा में अंतर्कलह मची है। इसका क्रेडिट सांसद आशीष दुबे और उत्तर-मध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे को ना चला जाए, इसलिए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कार्यक्रम की ऐसी जगह तय की और तीन दिन पहले रोड बंद करा दी। आपमें गुटबाजी रहे, इससे हमें मतलब नहीं है, पर जनता परेशान होगी, तो कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। शर्मा कहते हैं कि दमोह नाका राइट टाउन पर उद्घाटन कार्यक्रम होना था, पर विधायक को श्रेय मिल जाता, इसलिए पश्चिम विधानसभा के महानद्दा क्षेत्र में कर रहे हैं। वे कहते हैं यह भी पहली बार नहीं हो रहा। विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फ्लाईओवर का उद्घाटन कर चुके हैं। जनता को परेशान किया जा रहा है सौरभ शर्मा ने कहा कि जबलपुर जिले को फ्लाई ओवर की बड़ी सौगात मिल रही है। इस पर हमें बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है, बल्कि खुशी हैं पर तीन दिन रोड बंद कर जनता को परेशान करते हुए कार्यक्रम करना ठीक नहीं है। रास्ता बंद होने से एम्बुलेंस फंस रही हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बैरिकेड कूदकर किसी तरह से लोग कई किलोमीटर तक पैदल जा रहे हैं। लोगों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। मैदान में भी हो सकता था कार्यक्रम शर्मा ने कहा कि शहर की जनता और कांग्रेस को कार्यक्रम स्थल के चयन से आपत्ति है। केंद्रीय मंत्री गडकरी, मुख्यमंत्री यादव जबलपुर आते और किसी मैदान में कार्यक्रम कर फीता काटकर फ्लाईओवर का उद्घाटन कर सकते थे। इससे जनता परेशान नहीं होती। व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित नहीं होता। आज छोटी लाइन से एलआईसी चौक तक दुकानों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। बस...दो दिन की परेशानी कांग्रेस के आरोपों का भाजपा ने भी जवाब दिया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर का कहना है कि बस दो दिन की परेशानी है और फिर जीवनभर की आसानी। वे कहते हैं कि कांग्रेस नेता फ्लाईओवर को लेकर ओछी राजनीति बंद करें। ये कांग्रेस का राजनीतिक स्टंट है। ये वही कांग्रेस है, जिसने कुछ समय के लिए सरकार बनने पर फ्लाईओवर का काम बंद करा दिया था। फिर से भाजपा सरकार बनी तो फ्लाईओवर के काम में तेजी आई। कुछ समय पहले कांग्रेसियों ने लोकार्पण की ओछी राजनीति की थी। अब लोकार्पण होने जा रहा है, तो इनकी छाती पर सांप लोट रहे हैं।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:05 am

कार की टक्कर के बाद पलटी स्कूल बस:झज्जर में बच्चों को लेकर जा रही थी, पूर्व प्रधान बोले-ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

झज्जर में गुरुग्राम नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने प्राइवेट स्कूल बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस साइड में पलट गई। गनीमत रही कि बस में सवार बच्चों को कोई चोट नहीं आई, हालांकि हादसे से वे डर गए। पुलिस ने शराब के नशे में कार चलाने वाले आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। हादसा सुबह करीब साढ़े 8 बजे बादली क्षेत्र में गांव पाहसौर बस स्टॉप पर हुआ है। बस में 2 बच्चे सावर थे। बहादुरगढ़ के जीडी गोयंका स्कूल की बस खेड़ी जट्‌ट गांव की ओर से आ रही गांव पाहसौर की और जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बस को टक्कर मार दी । कार ड्राइवर ने पी रखी थी शराब- पूर्व प्रधान गांव पाहसौर के पूर्व प्रधान ने बताया कि गांव खेड़ी जट्‌ट की ओर से बस आ रही था। वहीं गुरुग्राम नंबरों की नेक्सन गाड़ी ड्राइवर ने बस को सीधी टक्कर मार दी और बस पलट गई। गाड़ी ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:04 am

बीसलपुर बांध में 2 घंटे में बढ़ाई पानी की निकासी:गेट नंबर 9 से अब प्रति सेकेंड 3005 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ने से एकमात्र गेट नंबर 9 को खोलकर की जा रही पानी निकासी को 2 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 8 बजे फिर बढ़ा दी है। शुक्रवार सुबह 6 बजे इस गेट को 0.25 मीटर (25 सेंटीमीटर) खोलकर प्रति सेकेंड 1503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। लेकिन बांध में फिर पानी की आवक बढ़ने से अब इस गेट को सुबह 8 बजे फिर बांध से पानी निकासी बढ़ा दी है। बांध के इस गेट को अब आधा मीटर (50 मीटर) खोलकर प्रति सेकेंड 3005 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। 5 दिन बाद बढ़ाई निकासीटोंक जिले में बीसलपुर बांध में एक बार फिर पानी की आवक बढ़ने से बांध का मात्र गेट खोलकर बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी 5 दिन बाद बढ़ा दी है। शुक्रवार सुबह 6 बजे फिर से गेट नंबर 9 को 0.25 मीटर खोलकर प्रति सेकेंड 1503 क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही थी। फिर बांध में पानी आवक बढ़ने से सुबह 8 बजे पानी निकासी बढ़ा दी है।बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि बांध में पानी की आवक फिर से बढ़ने से पानी निकासी बढ़ाई है। बांध का जल स्तर 315.50 मेंटेन कर बांध से पानी निकासी की जा रही है। जिले में मानसून फिर सक्रियउधर जिले में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। बीती रात से रुक रुक कई तेज तो कई हल्की और मध्यम गति की बारिश हो रही है। ऐसे में घने बादल छाने से शुक्रवार सुबह से सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए है। तापमान भी गिरा है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:04 am

मजाक करने पर दुकानदार के सीने पर कुल्हाड़ी मारा:खड्डा में आरोपी और उसके दो भाई फरार, घायल जिला अस्पताल रेफर

कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर जंगल गांव में गुरुवार की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव के ही एक युवक ने मामूली विवाद के बाद चाय की दुकान चलाने वाले दुकानदार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, हनुमानगंज थाना क्षेत्र के निवासी रामवृक्ष गांव में ही चाय की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह गुरुवार रात करीब 9 बजे जब वह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय गांव का ही युवक भूरा उर्फ हरिश्चंद्र वहां आया। उसी समय गांव के ही एक युवक द्वारा भूरा का किसी बात पर मजाक उड़ा दिया जिस पर भूरा भड़क गया और गाली-गलौज शुरू कर दी। दुकानदार रामवृक्ष ने गाली देने कारण पूछा, तो भूरा आगबबूला हो गया ,रामवृक्ष ने उसे शांत होने और दुकान से जाने को कहा, इसी बात पर भूरा ने अपने पास रखी कुल्हाड़ी से रामवृक्ष के सीने पर जोरदार वार कर दिया। वार लगते ही रामवृक्ष मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े। हमले के दौरान भूरा के दोनों भाई रमेश और महेश भी वहां आ गए और उन्होंने रामवृक्ष व उनके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब चीख-पुकार की आवाज गांव वालों ने सुनी, तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने किसी तरह रामवृक्ष की जान बचाई। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि भूरा आए दिन गांजा पीता है और उसके घर पर नशे का अड्डा चलता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व भूरा ने गांव के ही काशी पुत्र बडू पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया था, इससे पहले भी एक हमले के मामले में पुलिस ने उसकी कुल्हाड़ी जब्त की थी, घटना की सूचना पर हनुमानगंज थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिल चुकी है और जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:02 am

ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत:बस्ती में दो घायल, चालक की तलाश जारी

बस्ती के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मनोरी ओवरब्रिज पर शुक्रवार सुबह 7.50 बजे सड़क हादसा हुआ। बस्ती से बांसी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने चल रही दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हुए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में एक 14 वर्षीय विद्यालय का छात्र भी शामिल है। दुर्घटनाग्रस्त बाइकों में से एक का नंबर यूपी 22 एबी 2993 है। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। लेकिन एम्बुलेंस के देर से पहुंचने के कारण एक घायल युवक करीब आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मृतक और घायलों की पहचान कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:59 am

कौशांबी में मजदूरों पर हमला, VIDEO:परसरा चौराहे पर लाठी-डंडों से 3 मजदूरों को पीटा

कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक गंभीर घटना सामने आई। भरवारी परसरा चौराहे पर कुछ युवकों ने तीन मजदूरों पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ज्ञान बाबू और गन्ना ने बताया कि वे काम से लौट रहे थे। परसरा चौराहे पर कुछ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। मोहल्ले के लोग होने के नाते जब वे झगड़ा रुकवाने गए, तो वहां मौजूद आधा दर्जन युवकों ने उन पर हमला कर दिया। पीड़ितों ने रात करीब 11 बजे कोखराज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सीबी मौर्य के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वायरल वीडियो के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:58 am

अंबाला नगर निगम में एनडीसी में फर्जीवाड़े का मामला:मेयर ने निदेशक को पत्र लिख कहा- जांच रिपोर्ट नहीं मिल रही, भ्रष्टाचार हुआ

हरियाणा के अंबाला नगर निगम में एनडीसी में फर्जीवाड़ा होने के शक में भाजपा मेयर शैलजा सचदेवा ने इसकी रिपोर्ट मांगे हुए दो माह हो गए है। लेकिन, अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई भी रिपोर्ट मेयर तक नहीं पहुंचाई है। जिसके बाद अब अंबाला मेयर ने स्थानीय शहरी निकाय विभाग के निदेशक को इस बारे में पत्र लिखा है। दरअसल, अंबाला नगर निगम में एनडीसी में फर्जीवाड़े के शक में मेयर अंबाला ने कमिश्नर को जांच के लिए कहा था। लेकिन, दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट मेयर तक नहीं पहुंचाई गई है। मेयर ने भ्रष्टाचार की आशंका जताई वहीं, मेयर ने चिट्ठी लिख कर कहा है कि जरूर इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है। इसलिए इस मामले को दबाया जा रहा है। यह मामला सुर्खियों में है फिर भी इसकी जांच रिपोर्ट समय से नहीं दी गई है। यह निगम अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल है। इस शिकायत पर जांच रिपोर्ट मांगी थी एसए जैन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की परशुराम नगर वाली जमीन की शिकायत पर पर अंबाला मेयर शैलजा सचदेवा ने जांच कराने के लिए कहा था। शिकायत में कहा गया था कि स्कूल की जमीनों की रजिस्ट्री आसानी से हो सके इसलिए एनडीसी गलत तरीके से जारी की गई थी। इस मामले की जांच कमिश्नर ने जाइंट कमिश्नर अदिति को दी थी। दो बार भेजा जा चुका रिमाइन्डर वहीं, मेयर शैलजा सचदेवा ने बताया कि उन्होंने इस मामले में दो बार कमिश्नर को रिपोर्ट देने के लिए कहा है लेकिन, अभी तक उनको रिपोर्ट का इंतजार है। जिस वजह से अब उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से निदेशक को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है इसलिए यह रिपोर्ट दबाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:57 am

40 महिलाओं से लूट करने वाला लुटेरा एनकाउंटर में अरेस्ट:गाजियाबाद में पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी, चेन-कुंडल छीनता था

गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस ने एनकाउंटर में शातिर लुटेरे आमिर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी है। आमिर हापुड़ का रहने वाला है, जाे गाजियाबाद में किराए पर रह रहा था। घायल आमिर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पिछले एक साल से हापुड़, नोएडा और गाजियाबाद में महिलाओं से लूटपाट करता था। पुलिस ने मौके से एक बाइक और एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की ACP इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली बॉर्डर वाले क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रहीं थीं। गुरुवार देर रात इंदिरापुरम पुलिस हिंडन की पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कनावनी पुलिया की तरफ से एक बाइक सवार युवक को आता देख रोकने का प्रयास किया गया। जिसके बाद पुलिस को देखकर युवक ने बाइक दौड़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी की तो बाइक छोड़कर तमंचे से पुलिस पर फायर करने लगा और भागने लगा। इस घटना में एक सिपाही बाल बाल बच गया। पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा पुलिस पर एक गोली चलाने के बाद बदमाश ने दूसरी गोली चलाने का प्रयास किया। जहां पुलिस ने गोली मारकर पकड़ लिया। घायल को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां घायल ने अपना नाम आमिर कुरैशी पुत्र आस मोहम्मद निवासी इस्लामिया मदरसे के पीछे लोनी में किराए पर रहन रहा था। जो हापुड़ कोतवाली देहात के मोहल्ला चैनापुरी का रहने वाला है। इस पर अलग अलग जिलों में लूट के आधा दर्जन केस दर्ज हैं। आमिर ने बताया कि मैं, गाजियाबाद, हापुड़, दिल्ली में राह चलते लोगों से मोबाइल व चैन लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों पर बेचकर पैसे कमाता हूं। एक हाथ से बाइक चलाते और दूसरे से कुंडल व चेन झपट लेता है। जिसने करीब 40 महिलाओं से लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:57 am

रात में गांवों के ऊपर उड़ते ड्रोन से दहशत:फिरोजाबाद के कई गांवों में दिखे ड्रोन, ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर कर रहे पहरेदारी

फिरोजाबाद में रात के समय गांवों के ऊपर उड़ते ड्रोन से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। थाना पचोखरा क्षेत्र के नगला प्रेम, गढ़ी घिरौली, मरसेना, नगला मुरली और भदेवा समेत कई गांवों में मध्यरात्रि के बाद ड्रोन देखे गए। ग्रामीणों ने सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे और लाइसेंसी हथियार लेकर पहरेदारी शुरू कर दी है। कुछ ग्रामीणों ने ड्रोन की वीडियो भी बनाई। पुलिस को सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक ड्रोन गायब हो चुके थे। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधियां बढ़ी हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी वीडियो वायरल हो रही हैं। ग्रामीणों में चोरी की आशंका समेत कई तरह की चिंताएं हैं। रामनरायण, हरी मोहन, शीलू पप्पन, श्याम दुवे समेत कई ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग की है। एसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना पुष्टि के ड्रोन से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करें। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:57 am

काशी के प्रॉपर्टी डीलर के हत्यारे प्रोफेशनल शूटर:कातिलों को सिर्फ 2 Km तक ट्रेस कर सकी पुलिस, पिता बोले- कभी धमकी नहीं मिली

वाराणसी में करोड़पति प्रॉपर्टी कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। लेकिन 24 घंटे के बाद भी पुलिस सिर्फ 2 Km तक ही ट्रेस कर सकी। जबकि पुलिस टीमें देर रात तक 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी हैं। हत्या के तरीके को देखकर पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्यारोपी कोई आम हमलावर नहीं बल्कि ट्रेंड शूटर थे। जिनकी हर गोली निशाने पर लगी। CC फुटेज में दिखे हुलिए से पुलिस हमलावरों का पता लगा रही है। वारदात से साफ है कि उनका अंदाज प्रोफेशनल था और व्यापारी की हत्या के लिए इन प्रोफेशन शूटरों को हायर किया गया था। शूटरों ने पहली गोली बाइक में मारकर बाइक रोकी तो पास आते ही कनपटी पर सटाकर दूसरी गोली मार दी। अगले ही पल दूसरे साथी ने गर्दन को निशाना बनाया और गोली गले को चीरती हुए उस पार निकल गई।हमलावर महेंद्र की मौत को लेकर भी निश्चिंत दिखे और पलटकर नहीं देखा और हथियार लहराकर भाग निकले। पुलिस ने 2 किमी के सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को तलाशा है, जिसमें सारनाथ रोड चौराहा तक उन्हें देखा बाइक से देखा गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भी डीसीपी और एसीपी समेत कई अफसरों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और वारदात को गहनता से परखा। इसके बाद डीसीपी वरुणा को इसके खुलासे के लिए एसओजी के अलावा जोन के अन्य थानेदारों को शामिल करने का निर्देश दिया। सिलसिलेवार जानिए पूरी वारदात कैसे हुई बदमाशों ने कैसे हत्या की, 2 तस्वीरें में देखिए... जमीन-वर्चस्व और राजनैतिक रसूख में हुई हत्या सारनाथ में करोड़पति प्रॉपर्टी कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या की वजह एक बड़ी प्रॉपर्टी की डीलिंग सामने आ रही है। पिता की संपत्ति और खुद की कमाई से महेंद्र ने सिंहपुर इलाके में करोड़ों की जमीनें खरीदी थीं। रिंगरोड तक करोड़ों जमीनों पर बात जारी थी लेकिन एक बड़ी प्रापर्टी महेंद्र के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई थी। कॉलोनी के विस्तार के लिए पिछले दिनों उसने अरिहंतनगर फेस-2 का नया प्रोजेक्ट भी लॉन्च कर दिया था। इसके लिए कई जमीन की खरीद भी की और नई जमीनों पर बातचीत जारी थी। सिंहपुर से रिंगरोड तक इस प्रोजेक्ट को बढ़ाने की प्लानिंग थी और इसके लिए जमीनें खरीदी थी। महेंद्र के अगले दांव में सिंहपुर इलाके में कुछ किसानों की करोड़ों की प्रॉपर्टी थी, जिसकी रजिस्ट्री सत्ता पक्ष से जुड़े एक व्यवसायी भी करवाना चाहते थे। उस रजिस्ट्री को लेकर दोनों ओर से रस्साकशी भी जारी थी हालांकि इससे हत्या जैसी वारदात हो गई। हालांकि उस प्रापर्टी की रजिस्ट्री रोकना भी वारदात की वजह हो सकती है। पुलिस की 20 घंटे की जांच में पूरी वारदात के पीछे जमीन की खरीद फरोख्त और सारनाथ इलाके में जमीन कारोबार के वर्चस्व की बात सामने आई है। हालांकि एक पहल राजनीतिक रसूख बनाने का भी सामने आया है लेकिन सत्तादल के बड़े नेता की प्रतिद्वंद्विता का जिक्र होने पर पुलिस खामोश है। 100 कैमरों से निकाले सीसी फुटेज डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार की टीमें देर रात तक 100 से अधिक कैमरों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी हैं, इसमें गुरुवार के अलावा पिछले एक सप्ताह तक के फुटेज शामिल हैं। वहीं कमांड सेंटर के कैमरे भी निगरानी कर रहे हैं। पुलिस को अब तक हमलावरों के आने और जाने के कुछ सीसी फुटेज मिले हैं, जो अलग-अलग चौराहों के हैं। घटनास्थल के अलावा आसपास के कई फुटेज में इसमें हमलावर बाइक से आते दिख रहे हैं और फिर अलग-अलग जगहों पर मुड़कर एक-एक कर बाइक से उतर गए हैं। वहीं चौराहे के बाद रिंगरोड़ की ओर भाग निकले हैं। उनका हुलिया और वारदात का अंदाज पुलिस को खटक रहा है। पुलिस ने अब तक इन तमाम पहलुओं पर पहुंची है। काशी के प्रॉपर्टी डीलर के हत्यारे प्रोफेशनल शूटर्सप्रॉपर्टी कारोबारी महेंद्र गौतम बुद्धा सिटी के रहने वाले थे। वाराणसी में प्रॉपर्टी का उनका बड़ा कारोबार है। उनके पिता श्यामनाथ आरटीओ अफसर थे। महेंद्र ने अपने घर से 2 किमी दूर अरिहंत नगर इलाके में ऑफिस बना रखा है। गुरुवार वह सुबह साढ़े 8 बजे वह ऑफिस जाने के लिए घर से निकले। वह गलियों से होते हुए जा रहे थे। ऑफिस से 150 मीटर पहले ही एक बाइक पर सवार 3 शूटर आए। तीनों के चेहरे कवर थे। बाइक चला रहा शूटर हेलमेट पहने था, बाकी 2 बदमाशों ने गमछे से चेहरा बांध रखा था। सीसीटीवी में दिख रहा है कि महेंद्र फोन पर बात करते हुए बाइक चला रहे थे। इसी बीच महेंद्र की बाइक को शूटरों ने ओवरटेक किया। फिर बमुश्किल 10 फीट की दूरी से चलती बाइक से फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन शूटर पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग गए। वो कॉलोनी से रिंग रोड की तरफ निकल गए। मौके पर पहुंची सारनाथ पुलिस महेंद्र गौतम को मलदहिया स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- सुबह 9 बजे महेंद्र बाइक से मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे। स्पीड ब्रेकर के चलते बाइक की स्पीड धीमी की। इसी बीच, वारदात हुई। सभी शूटर्स के चेहरे कवर थे। बड़ी प्रॉपर्टी के विवाद में हत्या की आशंकाहत्या क्यों की गई, यह अभी क्लियर नहीं है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका है। महेंद्र बड़ी-बड़ी जमीन खरीदकर उनमें कॉलोनियां बनवाते थे। DCP वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया- घरवालों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा। परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया है। महेंद्र इकलौते बेटे थे, पिता जेल गए थेमहेंद्र के पिता श्यामनाथ गौतम आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल गए थे। इसके बाद विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। बाद में कोर्ट के आदेश पर उनकी बहाली हुई थी। सोनभद्र RTO से रिटायर हुए थे। महेंद्र उनके इकलौते बेटे थे। घर में पत्नी और एक 10 साल का बेटा अरिहंत है। महेंद्र अपने बेटे के नाम पर रिंग रोड के करीब कॉलोनी बसा रहे थे। पहले फेज में 127 मकानों की रजिस्ट्री भी हो चुकी है। सेकेंड फेज की प्लॉटिंग चल रही थी। महेंद्र की बहन की कुछ साल पहले हादसे में मौत हो चुकी है। पिता बोले- कभी मेरे बेटे का किसी से झगड़ा नहीं हुआ महेंद्र के पिता श्यामनाथ ने बताया- मैं और मेरा बेटा महेंद्र लॉन में टहल रहे थे। इसके बाद बेटे ने नाश्ता किया। फिर ऑफिस चला गया। हमको पता ही नहीं चला। 9 बजे हमारे पास फोन आया। तब पता चला ऐसी घटना हो गई है। इस तरह का कोई विवाद नहीं था। वह प्लाटिंग करता था। उसका कभी किसी से झगड़ा भी नहीं होता था। हम लोगों को किसी पर कोई शक नहीं है। ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें... काशी में सनबीम के टीचर की सिर कूचकर हत्या:रॉड से मरने तक पीटते रहे, अपार्टमेंट में कार पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा, 3 अरेस्ट वाराणसी में कार खड़ी करने के विवाद में दबंगों ने सनबीम स्कूल के टीचर की हत्या कर दी। हमलावरों ने ईंटों से सिर कूंचा, फिर लोहे की रॉड से पीटा। शिक्षक को मरने तक पीटते रहे। चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। यह देखकर हमलावर फरार हो गए। परिजन शिक्षक को बीएचयू अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना पर भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी। रात 3 बजे हमलावरों को पुलिस ने दबोच लिया। उनसे थाने में पूछताछ जारी है। घटना गुरुवार रात कबीरनगर के मातृ छाया अपार्टमेंट में हुई। पूरी खबर पढ़िए

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:56 am

गुना में पशु चिकित्सक से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार:एक मामले में हो चुकी उम्रकैद; जमानत पर बाहर रहने के दौरान नाबालिग से रेप कर चुका

गुना जिले के कुंभराज इलाके में पशु चिकित्सा इकाई के कर्मचारी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है। वह उसमें जमानत पर था और तभी से फरार चल रहा था। फरारी के दौरान ही उसने राजगढ़ जिले में एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ रेप की घटना को भी अंजाम दिया था। कुंभराज थाना प्रभारी नीरज राणा के अनुसार, 2 अगस्‍त को राजकुमार जाटव निवासी सुपावली मुरार ग्‍वालियर ने कुंभराज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह चलित पशु चिकित्‍सा इकाई चांचौड़ा में कार्यरत है। 2 अगस्त को वह इलाज के लिए ग्राम खानपुरा जा रहा था। रास्‍ते में ग्राम चौपन में उनकी गाड़ी के सामने एक व्‍यक्ति आकर खड़ा हो गया और दारू पीने के लिए पैसे मांगे। मना किया तो उसने गालियां देना शुरू कर दिया और गाड़ी में डंडे मारकर नुकसान पहुंचाया गया। एक डंडा उसे भी मारा जिससे उसे चोट आई है। बाद में गांव वालों से उस व्‍यक्ति का नाम हेमंत मीना निवासी ग्राम चौपन पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। देशी कट्‌टा और कारतूस भी मिलापुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। उसकी तलाश में कई जगह दबिशें दी। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर कुंभराज थाना पुलिस द्वारा आरोपी हेमंत पिता रामस्‍वरूप उर्फ रामभरोसा मीना निवासी ग्राम चौपन को पकड़ किया गया। उसकी तलाशी पर उसके पास से 315 बोर एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी हेमंत मीना का पूर्व आपराधिक इतिहास पता करने पर पता चला कि आरोपी हेमंत मीना को पूर्व में एक प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। वह जमानत पर छूटा था और उसके बाद से ही फरार चल रहा था। फरारी के दौरान ही उसने राजगढ़ जिले में एक नाबालिग के साथ अपहरण और रेप की वारदात को भी अंजाम दिया। इस मामले में भी राजगढ़ पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। राजगढ़ SP ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा चांचौड़ा न्यायालय से भी उसके खिलाफ एक सजा वारंट जारी था।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:56 am

प्रयागराज करेली में हवाई फायरिंग करने वाला सादिक जले गिरफ्तार:पुलिस ने हथियार किया जब्त,आई-ट्रिपल-सी कैमरों ने खोला राज

प्रयागराज में कल देर रात करेली थाना क्षेत्र के लेबर चौराहे पर लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले सादिक जले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह घटना बुधवार देर रात की है, जब आरोपी कार में बैठकर भौकाल जमाने के लिए पिस्टल से कई राउंड फायर कर रहा था। घटना का वीडियो और आवाज इलाके में दहशत फैलाने के लिए काफी था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नरेट हरकत में आ गया। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने एडीसीपी अभिजीत कुमार को आरोपी की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद देर रात ही आईपीएस अभिजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके के आसपास लगे आई-ट्रिपल-सी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपी की शिनाख्त की। तकनीकी साक्ष्यों और सुरागों के आधार पर टीम ने सादिक जले को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने महज भौकाल जमाने और इलाके में दबदबा दिखाने के लिए यह फायरिंग की थी। पुलिस अब उसके साथी की तलाश कर रही है, जो घटना के दौरान उसके साथ मौजूद था। एडीसीपी अभिजीत कुमार ने बताया कि अभियुक्त सादिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस मामले ने एक बार फिर प्रयागराज में अवैध तरीके से “भौकाल संस्कृति” दिखाने की कोशिशों पर पुलिस की पैनी नजर को साबित किया है। गौरतलब है कि सादिक का आपराधिक बैकग्राउंड भी संदिग्ध रहा है। पुलिस के अनुसार, उसका भाई साल 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान करेली के एक पोलिंग बूथ के बाहर बमबाजी की घटना में पकड़ा गया था। उस घटना में एक राहगीर की मौत भी हो गई थी। परिवार के इस आपराधिक इतिहास के चलते पुलिस आरोपी की पृष्ठभूमि की भी गहराई से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज में फायरिंग, धमकाने और दहशत फैलाने जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों में कानून का खौफ पैदा होगा।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:56 am

झांसी के बेतवा नदी में डूबा 15 साल का छात्र:दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, डैम में नहाते समय भंवर में फंसा

झांसी जिले के गौरा गांव में बेतवा नदी पर बने डैम में एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरसराय निवासी साहिल अहिरवार के रूप में हुई है। साहिल दसवीं कक्षा का छात्र था। वह अपनी बुआ के घर हरदुआ आया हुआ था। वहां से वह अपने दोस्तों के साथ दो मोटरसाइकिलों पर गौरा डैम पर पिकनिक मनाने गया था। डैम में नहाते समय पानी के भंवर में फंस गया। मदद मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य करण सिंह वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है। बारिश के मौसम में अक्सर युवा नदियों और डैम में नहाने जाते हैं। ऐसी घटनाओं में कई बार जान से हाथ धोना पड़ता है। इससे परिवार को गहरा दुख झेलना पड़ता है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:55 am

करनाल में किसान से 45 लाख की ठगी:बेटे को विदेश भेजने का दिया झांसा, बेटे को इंग्लैंड से अमेरिका भेजने का दिया झांसा

हरियाणा में करनाल के हैबतपुर गांव में एक किसान के साथ बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने गांव के ही एक किसान से उसके बेटे को अमेरिका भेजने का झांसा देकर 45 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने न केवल रकम हड़पी गई बल्कि बेटे को गलत रास्ते से भेजकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना भी दी गई। बेटे की वापसी के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक करनाल को लिखित शिकायत दी, जिस पर अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बेटे को इंग्लैंड से अमेरिका भेजने का दिया झांसाशिकायतकर्ता संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा युवराज दिसंबर 2023 में इंग्लैंड स्टडी वीजा पर पढ़ाई के लिए गया था। मई 2024 में गांव का ही रोहित उनके घर आया। उसने बताया कि उसका भाई मोहित अमेरिका में कई सालों से रह रहा है और उसके माध्यम से वह युवराज को इंग्लैंड से अमेरिका स्टडी वीजा दिलवा सकता है। बेहतर यूनिवर्सिटी और कोर्स में दाखिला कराने के साथ ही वर्क परमिट और रहने-सहने की पूरी जिम्मेदारी लेने की बात कही। रोहित ने फोन पर युवराज से भी बात की और उसे भी अपने भरोसे में ले लिया। इसके बाद रोहित ने पीड़ित को विरेंद्र कुमार से मिलवाया। दोनों आरोपियों ने युवराज को अमेरिका भेजने की डील 45 लाख रुपये में तय की। किस्तों में दी गई मोटी रकम, फिर शुरू हुई परेशानीसंदीप ने बताया कि उन्होंने पहले 1.80 लाख रुपये रोहित और विरेंद्र को उनके घर पर नगद दिए। इसके बाद आरोपियों ने युवराज की इंग्लैंड से अमेरिका की फ्लाइट करवाई। अल सल्वाडोर पहुंचने के बाद रोहित घर आया और बाकी पैसों की मांग करने लगा। आधी राशि पीड़ित ने नगद घर पर दी। बाद में युवराज को डोंकरों के जरिए मैक्सिको पहुंचाया गया और फिर शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना देकर गलत रास्ते से अमेरिका एंट्री करवाई गई। शिकायत के अनुसार, अंत में बची हुई रकम भी राजेश की मौजूदगी में रोहित को नगद दे दी गई। 13 महीने बाद लौटा बेटा, पैसे लौटाने से इंकारयुवराज अमेरिका में पकड़ा गया और कैम्प में भेज दिया गया। लगभग साढ़े 13 महीने बाद 18 जुलाई 2025 को वह भारत वापस लौटा। इसके बाद संदीप ने बार-बार रोहित से पैसे मांगे तो वह टालता रहा। आखिर 27 जुलाई को रात 10:30 बजे रोहित संदीप के घर आया और धमकी देते हुए बोला कि अब पैसे मांगने मत आना, जो करना है कर ले, मैं पैसे नहीं दूंगा। पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच शुरूशिकायत पर पुलिस अधीक्षक करनाल ने मामला थाना इंद्री को भेजा। जहां पर मामले की जांच एसआई शमशेर सिंह को सौंपी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:55 am

रेवाड़ी में दैनिक भास्कर की खबर का असर:PWD ने भरवाए सड़क के गड्‌ढे, बारिश के मौसम में पलट रहीं थी गाड़ियां

हरियाणा के रेवाड़ी में सड़कों पर एक फुट तक गहरे गड्‌ढे होने का मामला दैनिक भास्कर के द्वारा प्रकाशित करने के बाद PWD अफसर हरकत में आए हैं। PWD अफसरों ने मौके पर जेई की ड्यूटी लगाकर गड्‌ढों को सही करवाया है। दैनिक भास्कर ने 21 अगस्त को रेवाड़ी शहर के सबसे पॉश इलाके गढ़ी बोलनी रोड की हालत को लेकर खबर दिखाई थी। जिसमें दिखाया गया था कि किस प्रकार से यहां की सड़क गड्‌ढों में तब्दील हो चुकी है। जबकि इस सड़क पर पूरा दिन वीआईपी मूवमेंट रहता है, बावजूद इसके इस रोड पर बने गहरे गड्ढों के चलते हादसे में लोग घायल हो रहे हैं। इस मार्ग पर अनेक हाइराईज बिल्डिंग हैं। राजस्थान व दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ने वाले इस इंटर स्टेट रोड पर अनेक बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सोसाइटी को भेजा नोटिसPWD अफसरों के द्वारा यहां की एक सोसाइटी को भेजा नोटिस भेजा गया है। जिसके कारण यहां का पानी सड़क पर ही खड़ा रहता है। सोसाइटी को अपनी ग्रीन बेल्ट का लेवल ठीक करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है। हालांकि अभी स्थाई समाधान नहीं निकला है, जिसके लिए सड़क टेंडर लगाया गया है। जिम्मेदार अफसर बोले, भरवा रहे हैं गड्‌ढे रेवाड़ी में PWD एक्सईएन सत्येंद्र श्योराण ने कहा कि मौके पर जेई को भेजकर सड़क की स्थिति को ठीक करवा दिया गया है। अब वहां पर गड्‌ढे नहीं हैं। स्थाई समाधान के लिए सड़क का टेंडर लगा दिया है। वहीं सोसाइटी को भी ड्रेनेज सिस्टम के लिए नोटिस दिया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:54 am

पति ने हत्या कर पत्नी को कुएं में फेंका:शिवपुरी में झूठी गुमशुदगी दर्ज कराई; पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में कबूला जुर्म

शिवपुरी के लक्ष्मीपुरा गांव में गुरुवार को एक महिला का शव कुएं से पुलिस ने बरामद किया था। मृतिका की पहचान मोनो आदिवासी के रूप में हुई थी। इधर महिला की गुमशुदगी उसका पति भरत आदिवासी पुलिस में दर्ज करा चुका था। पोहरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की। पड़ताल में सामने आया कि महिला की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया था। पुलिस ने इस जघन्य वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मर्डर कर झूठी गुमशुदगी दर्ज कराई टीआई नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपी भरत आदिवासी नशे का आदी है और आए दिन अपनी पत्नी मोनो आदिवासी के साथ मारपीट करता था। इसी कड़ी में 14 अगस्त की रात दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान भरत ने पत्नी को धक्का दे दिया, जिससे वह पत्थर की पटिया पर गिरकर अचेत हो गई। आरोपी ने मृत समझकर उसे रात के अंधेरे में कंधे पर उठाकर पास के कुएं में फेंक दिया और बाद में गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पूछताछ में आरोपी पति ने कबूला जुर्म पुलिस को 21 अगस्त की शाम सूचना मिली कि लक्ष्मीपुरा के कुएं में महिला का शव तैर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मामले की गहराई से जांच की। पूछताछ में पति भरत आदिवासी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:53 am

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:प्रयागराज में महिला से चेन छीनकर हुआ था फरार, धूमनगंज पुलिस ने पकड़ा

प्रयागराज में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए धूमनगंज पुलिस ने चेन स्नैचिंग के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके कब्जे से छीनी गई चेन को बेचने से प्राप्त 1700 रुपए नकद बरामद किए हैं। मामला थाना धूमनगंज क्षेत्र का है। 4 जून 2025 को वादी अशोक कुमार सिंह निवासी मुंडेरा ने सूचना दी थी कि GT रोड पर हर-हर महादेव मंदिर के पास उनकी पत्नी के गले से अज्ञात बाइक सवार युवक चेन छीनकर फरार हो गए। इस शिकायत पर धूमनगंज पुलिस ने मुकदमा संख्या 176/25 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं थीं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी सोनू निगम पुत्र श्याम बाबू निवासी खटंगिया, जसरा थाना घूरपुर प्रयागराज, महिला ग्राम चौराहा राजरुपपुर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 21 अगस्त 2025 को हजरत शहीद पठान बाबा मजार के पास दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 1700 रुपए नकद बरामद हुए, जो उसने छीनी गई चेन बेचकर प्राप्त किए थे। आरोपी सोनू निगम की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है। उसके आपराधिक इतिहास की भी पुष्टि हुई है। इससे पहले उसके खिलाफ थाना करछना में मु.अ.सं. 332/24 धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस दर्ज है, जबकि धूमनगंज में हाल ही में दर्ज मुकदमा उसकी आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि करता है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश चौबे, उपनिरीक्षक राजेश यादव और हेड कॉन्स्टेबल इंद्रेश यादव शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:53 am

RTI में जानकारी नहीं देने पर कार्रवाई:हरदोई में BDO पर 25 हजार का जुर्माना, 9 सितंबर तक सूचना देने का आदेश

राज्य सूचना आयुक्त पद्मनारायण द्विवेदी ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त ने विकास खंड कछौना के बीडीओ कामरान नोमानी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सुधीर कुमार शुक्ला ने खंड विकास कार्यालय कछौना से वर्ष 2024-25 के विभिन्न कार्यों की जानकारी मांगी थी। बीडीओ ने निर्धारित समय में जानकारी नहीं दी। आयोग के कई नोटिस के बाद भी स्पष्ट जवाब नहीं मिला। राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि यह रवैया आरटीआई अधिनियम की भावना के खिलाफ है। उन्होंने धारा 20(1) के तहत जुर्माना लगाया है। बीडीओ को 9 सितंबर 2025 तक सूचना देने का अंतिम मौका दिया है। ऐसा न करने पर धारा 20(2) के तहत विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जुर्माने की राशि अधिकारी के वेतन से काटी जाएगी। आदेश की प्रति हरदोई के जिलाधिकारी को भी भेजी गई है। इस कार्रवाई से विभाग में हलचल मच गई है। अन्य अधिकारियों को भी समय पर सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:53 am

इंजीनियरिंग छोड़ बना किसान, अब 15 लाख सालाना कमाई:गुजरात जाकर सीखे आधुनिक खेती के गुर, सब्जी की खेती के साथ डेयरी भी खोली

इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद अधिकांश युवा नौकरी की तलाश में लग जाते हैं। टीकमगढ़ के युवा किसान ने इंजीनियरिंग छोड़कर खेती काे अपनाया। सब्जियों की खेती के साथ डेयरी भी खोल ली। अब 10 से 15 लाख रुपए सालाना कमा रहे हैं। दैनिक भास्कर की स्मार्ट किसान सीरीज में इस बार बात टीकमगढ़ के श्याम कुमार शर्मा की। श्याम कुमार वर्तमान में सिविल लाइन रोड पर रहते हैं। ग्राम पंचायत अनंतपुरा में 27 एकड़ पैतृक जमीन है। यहां पिछले छह साल से 10 एकड़ में अलग-अलग सब्जियों की खेती कर रहे हैं। 12 लोगों को रोजगार भी दिया है। इंजीनियर से किसान बनने का सफर उन्हीं की जुबानी जानते हैं। पिता के निधन के बाद लिया खेती करने का फैसलाश्याम कुमार शर्मा बताते हैं, साल 2002 में राजस्थान की जोधपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर 2006 में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) की डिग्री ली। इसी साल मेरे पिताजी कैलाश चंद्र शर्मा का बीमारी के चलते निधन हो गया। मैं तीन भाइयों में दूसरे नंबर का हूं। घर-परिवार की जिम्मेदारियां हम पर आ गईं। खेती के अलावा पिताजी का मोटर गैराज था। इसे बड़े भाई रामकुमार शर्मा ने संभाल लिया। खेती की देखभाल करने के लिए कोई नहीं था, इसलिए मैंने नौकरी करने की बजाय पैतृक जमीन पर खेती करने का फैसला लिया। साल 2006 से लेकर 2015 तक पारंपरिक गेहूं, चना, सरसों, सोयाबीन और मूंगफली की खेती की। समझ आया कि इसमें लागत ज्यादा और मुनाफा बहुत कम था। गुजरात जाकर सीखा, फिर तय की आधुनिक खेती श्याम कुमार ने बताया कि साल 2015 में मैंने सोचा कि क्यों न खेती की आधुनिक तकनीक को आजमाया जाए। इसके बाद जैविक सब्जी की पैदावार के लिए उद्यानिकी विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रोफेसरों से मुलाकात की। पता चला कि आधुनिक खेती की कई तकनीक हैं। मुझे पॉली हाउस तकनीक से खेती का तरीका पसंद आया। इसके बाद मैं गुजरात गया। वहां पॉली हाउस में की जा रही खेती की तकनीक को समझा। सब्जियों की फसल को देखा। तय किया कि मैं भी पॉली हाउस पर ही खेती करूंगा। 10 लाख की लागत से लगवाया पॉली हाउसकिसान ने बताया कि 2019 में करीब 10 लाख रुपए की लागत से पॉली हाउस लगवाया। इसके साथ करीब 10 एकड़ जमीन में सब्जियों की खेती शुरू कर दी। खेत में हरी मिर्च, बैगन, टमाटर, ककड़ी, फूलगोभी, पत्ता गोभी, गेंदे के फूल, लौकी, कद्दू, करेला, शिमला मिर्च उगाने लगा। एक एकड़ जमीन में सब्जी की खेती करने में तकरीबन एक लाख रुपए का खर्च आता है। 10 एकड़ में सब्जी उगाने में करीब 10 लाख रुपए रुपए का खर्च आया। सब्जी बेचने से हर साल 10 लाख का मुनाफाकिसान का कहना है कि लागत और मजदूरी निकालने के बाद सब्जी बेचने से हर साल करीब 10 से 15 लाख रुपए की कमाई होने लगी। वर्तमान में टमाटर, ककड़ी, हरी मिर्च और शिमला मिर्च की पैदावार हो रही है। फूल गोभी, पत्ता गोभी, गेंदा, बैगन के अलावा लौकी, कद्दू और करेला की पौध खेतों में तैयार है। तकरीबन एक महीने बाद इन सब्जियों की पैदावार भी शुरू हो जाएगी। दूध डेयरी से सालाना 3.50 लाख का प्रॉफिटश्याम कुमार ने बताया कि 2016 में तीन गायों से दूध बेचने की शुरुआत की। डिमांड बढ़ने लगी तो बड़े स्तर पर डेयरी खोलने का फैसला लिया। इसके बाद गिर नस्ल की 20 गाय राजस्थान से मंगवाईं। वर्तमान में हर दिन 100 से 125 लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। लोग डेयरी पर आकर ही दूध ले जाते हैं। दूध बेचने से हर महीने करीब 35 हजार और साल में करीब 3.50 लाख रुपए की आमदनी होने लगी है। सब्जी और डेयरी के व्यापार में मजदूरों का काम ज्यादा रहता है। रोजाना करीब 8 से 10 लोग सब्जी की देखभाल और तुड़ाई का काम करते हैं। दूध डेयरी में भी तकरीबन 4-5 कर्मचारी हर दिन काम पर लगे रहते हैं। सब्जियों से इस साल 10 लाख की कमाई की उम्मीदकिसान ने बताया कि सब्जियों की एक फसल 9 महीने के लिए तैयार की जाती है। पौधे दो महीने में तैयार होकर उत्पादन देने लगते हैं। इस तरह 7 महीने तक सब्जियों का उत्पादन मिलता है। अभी दो महीने के दौरान ककड़ी, फूलगोभी, पत्ता गोभी, बैंगन और शिमला मिर्च की अच्छी पैदावार हुई है। इस बार करीब 10 लाख रुपए की कमाई होने की उम्मीद है। फूलों की खेती से भी 2 लाख का फायदा श्याम कुमार शर्मा ने बताया कि करीब दो साल पहले एक एकड़ में गेंदे के फूलों की खेती शुरू की। इसकी खेती के लिए वातावरण अच्छा है। पहले ही साल में गेंदा की अच्छी पैदावार हुई। दो साल में करीब दो लाख रुपए का फायदा हुआ है। लाल और पीले रंग के गेंदे के फूल की डिमांड टीकमगढ़ के अलावा आसपास के नगरीय इलाकों में है। ये भी पढ़ें... कभी 20 रुपए रोज में नौकरी, आज 1.30 करोड़ टर्नओवर आगर मालवा के राधेश्याम परिहार कभी 20 रुपए रोजाना की नौकरी करते थे। आज 1.30 करोड़ सालाना का टर्न ओवर है। कभी सिर्फ 5 बीघा जमीन थी, आज 50 बीघा के मालिक हैं। खुद आठवीं पास हैं, लेकिन 5000 लोगों को खेती के गुर सिखा चुके हैं। चार नेशनल के साथ राज्य और जिला स्तर पर भी कई अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:53 am

कोटा में भारी बारिश, बैराज के 3 गेट खोले:कॉलोनियों में पानी भरा, बरसात में एग्जाम देने कॉलेज पहुंचे स्टूडेंट्स

कोटा में देर रात से बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते शहर की इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। भीमगंज मंडी क्षेत्र में डडवाड़ा, बोरखेड़ा के जय हिंद नगर, बजरंग नगर, त्रिवेणी आवास, महावीर नगर थर्ड, सूरसागर कॉलोनी में सड़कों पर पानी भर गया। लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं मारवाड़ा चौकी की पुलिया पर भी पानी आ गया है। कैचमेंट एरिया में बारिश होने से चंबल के बांधों में पानी की आवक हो रही है। तड़के 5 बजे से कोटा बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। सुबह 8 बजे 3 गेट खोलकर 25 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। इधर लगातार हुई बारिश से गवर्नमेंट कॉलेज गेट पर पानी भरा हुआ है। बारिश के बीच स्टूडेंट एग्जाम देने कॉलेज पहुंचे। छात्र नेता आशीष मीणा ने बताया कि आज कोटा यूनिवर्सिटी का यूजी सेकेंड सेमेस्टर का एग्जाम है। एग्जाम सुबह 7 से 10 बजे तक है। बारिश के कारण कई स्टूडेंट एग्जाम देने नहीं पहुंच सकें। जो स्टूडेंट्स आज एग्जाम नहीं दे पाए उनके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन दोबारा टाइम टेबल जारी करें। लगातार हो रही बारिश से तापमान 4 डिग्री गिरा है। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3 डिग्री का अंतर रह गया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री व न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गुरुवार को कोटा में 35.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। मौजूदा मानसून सीजन में कोटा में 969.5एमएम बारिश रिकॉर्ड हो चुकी। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:50 am

सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं के पास पहुंचा स्टॉक:हरदा में यूरिया की उपलब्धता, आज से शुरू होगा वितरण

हरदा में किसानों को यूरिया उर्वरक की सुविधाजनक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है। यह वितरण पीओएस मशीन पर पंजीकरण के बाद आज (शुक्रवार) से शुरू होगा। जिले की 28 सेवा सहकारी समितियों में यूरिया का वितरण किया गया है। ज्यादातर समितियों को 22 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया गया है। इनमें बाजनिया, गोंदागांव कला, गोदागांव खुर्द, मनियाखेडी, रून्दलाय, आलमपुर, भुवनखेडी, धनगांव, कडौला, खेडा, मांगरूल, नांदरा और रूपीपरेटिया शामिल हैं। बांरगा, मुहालकलां और धनवाडा को 20 मीट्रिक टन यूरिया मिला है। निजी विक्रेताओं में राजपूत कृषि सेवा केंद्र सिराली को 22.50 मीट्रिक टन, मां नर्मदा ट्रेडर्स हरदा को 22.50 मीट्रिक टन और न्यू उत्तम कृषि सेवा केंद्र करताना को 22.50 मीट्रिक टन यूरिया मिला है। गजानंद कृषि सेवा केंद्र करताना को 40.50 मीट्रिक टन, एम.पी. एजेंसी टिमरनी को 45 मीट्रिक टन, तथा विकास एग्रो एजेंसी और हिन्द खाद भंडार टिमरनी को 49.50-49.50 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया गया है। कृषक पैक्स समिति के नियमित सदस्य अपनी पात्रता के अनुसार यूरिया खरीद सकते हैं। किसान इन सभी केंद्रों से अपनी आवश्यकता के अनुसार यूरिया प्राप्त कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:45 am

हाईकोर्ट बोला-मानसिक रोगी साबित करने डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन काफी नहीं:कहा-ठोस सबूत चाहिए,पत्नी को मेंटल पेशेंट बताकर पति ने मांगा था तलाक,डायवोर्स की अपील खारिज

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तलाक के केस में अहम फैसला सुनाया है। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस एके प्रसाद की डिवीजन बेंच ने कहा कि मानसिक बीमारी के आधार पर वैवाहिक संबंध रद्द करने के लिए केवल डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन जरूरी नहीं है। बल्कि, पत्नी को मानसिक रोगी बताने के लिए पर्याप्त सबूत जरूरी है और साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर की गवाही भी अनिवार्य है। डिवीजन बेंच ने माना कि पति अपनी पत्नी को मानसिक रोगी साबित करने में नाकाम रहा है। लिहाजा, तलाक की अपील को नामंजूर की जाती है। दरअसल, रायगढ़ निवासी 46 वर्षीय युवक की शादी 3 मार्च 2008 को हुई थी। शादी के बाद उनकी दो बेटियां भी हुई। इसके कुछ साल बाद पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। फिर 2018 में पत्नी ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई। इसके बाद वो वापस नहीं लौटी। इस पर पति ने 2021 में फैमिली कोर्ट में हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 12 (1)(बी) के तहत तलाक के लिए परिवाद पेश किया। पति ने पत्नी को बताया मानसिक रोगीयाचिकाकर्ता पति ने अपनी पत्नी को मानसिक रोगी बताया। साथ ही आरोप लगाया कि शादी से पहले ससुराल पक्ष ने पत्नी को पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया था। लेकिन, शादी के बाद उसका व्यवहार असामान्य हो गया। वह अचानक चीखने-चिल्लाने लगी। कभी सामान फेंकती तो कभी बच्चों को मारने-पीटने लग जाती। उसे डॉक्टर के पास लेकर जाने पर पता चला कि वो सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है। फैमिली कोर्ट ने खारिज की तलाक की अर्जी फैमिली कोर्ट में याचिकाकर्ता की पत्नी ने बताया कि वह साल 2018 से अपने मायके में रह रही है, जिसे आधार बनाकर पति ने तलाक के लिए अर्जी लगाई है। साथ ही उसे मानसिक रोगी बताने के लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन बना लिया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैमिली कोर्ट ने माना कि पति यह साबित करने में नाकाम रहा कि पत्नी विवाह के समय से ही सिजोफ्रेनिया की मरीज थी। जिसके आधार पर पति की तलाक की अर्जी को खारिज कर दिया। फैमिली कोर्ट के आदेश के खिलाफ की अपील जिसके बाद पति ने फैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील की, जिसमें बताया कि पत्नी मानसिक रोगी है, जिसे जांच के बाद डॉक्टर ने प्रमाणित भी किया है। याचिकाकर्ता पति की तर्कों को सुनने के बाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कहा कि तलाक के लिए ठोस सबूत पेश करने की जिम्मेदारी याचिकाकर्ता की है। इस केस में पत्नी को मानसिक रोगी बताने के लिए केवल डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन देना पर्याप्त नहीं है। ऐसे केस में जब तक इलाज करने वाले डॉक्टर की गवाही नहीं होती, तब तक मानसिक बीमारी का आधार साबित नहीं माना जा सकता। हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के फैसले को कानूनी रूप से सही मानते हुए पति की अपील को खारिज कर दी है। ................................ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के फैसले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... 1. चीफ-जस्टिस की बेंच ने भास्कर की खबर पर लिया संज्ञान:खुलेआम बिक रहे चाकू, हाई कोर्ट बोला- क्राइम रोकने सख्ती जरूरी शहर की पान दुकानों, गिफ्ट शॉप और जनरल स्टोर में खुलेआम चाकू, पंच समेत धारदार हथियार बेचे जा रहे हैं। एक दिन पहले दैनिक भास्कर की स्टिंग में इस बात का खुलासा हुआ कि अधिकांश दुकानों पर बगैर किसी पूछताछ के बेखौफ होकर ऐसे हथियार बेचे जा रहे हैं, जबकि पिछले कुछ माह में ऐसे हथियारों से हमले की घटनाएं बढ़ी हैं। पढ़ें पूरी खबर 2. हाईकोर्ट बोला-कलेक्टर को BEO को सस्पेंड करने अधिकार नहीं:युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी के आरोप में किया था निलंबित, हाईकोर्ट ने कलेक्टर का आदेश किया निरस्त हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने कहा कि, कलेक्टर को BEO जैसे क्लास-2 स्तर के अधिकारियों को निलंबित करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर निलंबन आदेश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:44 am

नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी के लगी गोली:पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा, अस्पताल में कराया भर्ती

आगरा के संजय प्लेस में नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। आगरा के व्यवसायिक सेंटर संजय प्लेस के एक मार्केट में किशोरी के साथ रेप का मामला सामने था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने सीसीटीवी के मदद से पीड़िता का पता लगाया था। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी जुनैद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीडियो हुआ था वायरलसोमवार को 24 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में युवक एक किशोरी के साथ गलत काम कर रहा है। कुछ लोगों के हंसने की आवाज आ रही है। वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा। वीडियो संजय प्लेस के स्काई टॉवर का है। शनिवार को गुफा मॉडल शॉप के बाहर से तीन-चार युवक एक नाबालिग को बहाने से अपने साथ लेकर गए थे। उसे कोई लालच दिया था। एक युवक ने रेप किया। उसके साथियों ने वीडियो बनाया। एक साथी ने ही वीडियो वायरल कर दिया।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:43 am

छिंदवाड़ा में प्रधान आरक्षक को कार ने टक्कर मारी:सिर और पैरों में गंभीर चोट, नागपुर रेफर; नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू

छिंदवाड़ा के परासिया रोड़ के पास देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे में प्रधान आरक्षक थान सिंह बट्टी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी और कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल प्रधान आरक्षक थान सिंह बट्टी वर्तमान में सिंगोड़ी चौकी में पदस्थ हैं। स्थानीय लोगों और देहात थाना पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर कर दिया गया। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई हैं, वहीं उनके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई है। एएसआई संदीप सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से टक्कर मारने वाले कार की नंबर प्लेट मिली है। पुलिस का कहना है कि इसी आधार पर जल्द ही कार और उसके चालक की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। बताया गया कि हादसा उस समय हुआ जब थान सिंह बट्टी बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:43 am

करनाल के डीसी ऑफिस में कर्मचारियों का मोबाइल बैन:सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में जमा होगा; बातचीत के लिए लैंड लाइन फोन करेंगे यूज, DC के ऑर्डर

हरियाणा के करनाल मिनी सचिवालय में डीसी ऑफिस में मोबाइल फोन चलाना बैन कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और ऑफिस गोपनीयता बनाए रखने के लिए उठाया गया है। कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी तरह की बातचीत के लिए, चाहे वह आधिकारिक हो या निजी, लैंडलाइन फोन का ही यूज किया जाएगा। डीसी उत्तम सिंह ने इस प्रतिबंध की पुष्टि करते हुए कहा कि मोबाइल फोन या तो सिटी मजिस्ट्रेट के ऑफिस में या संबंधित ब्रांच चीफ के पास जमा करने होंगे। इससे पहले भी डीसी ने ड्रेस कोड लागू करने के ऑर्डर दिए थे, जिसमें जींस पर बैन लगा दिया गया था। पैंट और शर्ट पहनना अनिवार्य कर दिया गया था, जिसका अब सभी अनुभागों में पालन किया जा रहा है। इंस्टाग्राम रील्स देखते हैं कर्मचारी मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें बताया गया था कि इंस्टाग्राम रील्स देखने और अन्य सोशल मीडिया मटेरियल ब्राउज करने के लिए फोन का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे समय की बर्बादी हो रही है। इससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस बैन का उद्देश्य ध्यान भटकाने वाली एक्टिविटी को कम करना और पब्लिक डीलिंग को बढ़ाना है। डीसी के ऑर्डर इन ऑफिसों में लागू होगा डीसी ने कहा कि यह निर्देश डीसी, एडीसी, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, डीआरओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के ऑफिस सहित सभी ब्रांचों पर लागू होगा। शाखा प्रमुखों, निजी सहायकों और आशुलिपिकों के साथ-साथ सरल केंद्र के कर्मचारियों सहित 24 कर्मचारियों को छूट दी गई है, जिन्हें पोर्टल तक पहुंचने के लिए ओटीपी सर्टिफिकेशन के लिए मोबाइल फोन की आवश्यकता होती है। सीक्रेट इंफार्मेशन लीक नहीं होगी सिटी मजिस्ट्रेट मोनिका ने बताया कि अब कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने उन घटनाओं का हवाला देते हुए कहा, हर ब्रांच को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस प्रतिबंध से गोपनीय जानकारी लीक होने से रोकने में मदद मिलेगी।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:43 am

राह चलती महिला से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार:चोरी गया सोने का मांदलिया ओर रामनामी बरामद, वारदात में काम आ रही बाइक जप्त

भीलवाड़ा में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी के तहत पुर थाना और डीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक राह चलती महिला से रामनवमी और मांदलिया लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ मांदलिया ओर रामनवमी बरामद की है साथ ही घटना में काम में ली गई इनकी बाइक को जप्त किया है। पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा में अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत 25 जुलाई को थाना क्षेत्र के पांसल में रहने वाले मुकेश अहीर ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि उसकी माताजी 4 बजे घर से अपने खेत पर जा रही थी इसी दौरान समोडी से पांसल की ओर जाने वाले रास्ते पर पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उन्हें रोक कर चाकू दिखाया उनके गले में पहनी रामनामी ओर मांदलिया जिनका वजन करीब 8 से 10 ग्राम था उसे छीन लिया। मेरी माता जी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके हाथ पर चाकू से वार कर दिया ओर दोनों समोडी की ओर भाग गए। इस रिपोर्ट पर एक मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया इस टीम ने घटना के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए , डिटेल इन्वेस्टिगेशन करते हुए डेटा कलेक्ट किया और परंपरागत पुलिसिंग अपनाते हुए घटना को ट्रेस कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और इनसे लूटा हुआ माल बरामद किया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने में काम आ रही उनकी बाइक को भी जप्त किया है। इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने लूट के इस मामले में धर्मेंद्र उर्फ महेंद्र पिता ( 24 ) पिता रंगलाल और निवासी ओड बस्ती जिला चित्तौड़गढ़ हाल भीलवाड़ा अशोक (22 ) पिता भोलू और निवासी ओडो का खेड़ा भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है इनको किया गिरफ्तारआरोपी को पकड़ने गई टीम में पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया, डीएसटी इंचार्ज राजपाल सिंह, एसआई महेंद्र कुमार, एएसआई कैलाश चंद्र, आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल भारत , जितेंद्र , राजवीर , विक्रम ,जगदीश , देवीलाल , दिलीप ,भूपेंद्र राधेश्याम ,शंभू ,कमलेश और पुष्पेंद्र शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:41 am

शहर में चार से पांच घंटे की बिजली कटौती:विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस के चलते 30 से अधिक इलाकों में शटडाउन

शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी KEDL की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य जारी है इसी के चलते आज शहर के अलग-अलग इलाकों में मेंटेनेंस के चलते बिजली की कटौती की जाएगी। आज यहां बिजली बंद रहेगी सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शास्त्री नगर, दादाबाड़ी विस्तार योजना, गणेश तालाब, बसंत विहार, मोदी कॉलेज, उडिया बस्ती इलाकों की चार घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नीलकंठ महादेव के आसपास, अफीम गोदाम, साबरमती, न्यू साबरमती कॉलोनी, मोखापाड़ा, संतोषी माता की गली, कैथूनीपोल थाने के आसपास के क्षेत्र की 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बालाकुंड, केशवपुरा सर्किल, बसंत विहार आंशिक, अग्रसेन नगर, मुक्ति धाम, मस्जिद के आसपास का क्षेत्र, एमडी मिशन, हनुमान मंदिर बालाकुंड, केशवपुरा, केशव मार्केट मुख्य सड़क की दुकानें, महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 4,5 और 7, संतोषी नगर, पटेल मार्केट के इलाकों की चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कमला उद्यान, लैंडमार्क ब्लॉक सी और ई, गायत्री रेजीडेंसी, लैंडमार्क प्लाजा, श्री हरि रेजीडेंसी, शिवाय रेजीडेंसी , विनायकम रेजीडेंसी इलाकों की 3 घंटे बिजली प्रगति की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:41 am

सीहोर में खड़े खाली ट्रक में लगी आग:जमुनिया रोड साइलो के सामने वेयरहाउस पर हादसा; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

सीहोर में जमुनिया रोड साइलो के सामने वेयरहाउस पर खड़े एक खाली ट्रक में आग लग गई। आग की सूचना रात 12:45 बजे मिली। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड टीम के चालक आरिफ खान और फायरमैन अतीक खान ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक पूरी तरह से जल गया। घटना के समय ट्रक में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रक को वहां कौन खड़ा करके गया था। पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:40 am

सिंधिया का दो दिवसीय अशोकनगर दौरा आज से:बाढ़ प्रभावित गांवों का करेंगे निरीक्षण, केंद्रीय विद्यालय में बच्चों से मिलेंगे

केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (शुक्रवार) से अशोकनगर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सिंधिया दोपहर 2:30 बजे बांसखेड़ा से यात्रा शुरू करेंगे। चंदेरी विधानसभा क्षेत्र के अखाईघाट गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शाजापुर, पोरुखेड़ी और अमरोड़ सद्दू में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। शाम को अशोकनगर में गांधी पार्क, तायडे कालोनी और कलेक्ट्रेट के पास आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अशोकनगर में करेंगे। कल (23 अगस्त) सुबह 10:30 बजे पथरिया में केंद्रीय विद्यालय का भ्रमण कर बच्चों से बातचीत करेंगे। दोपहर में मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा जमाल और गोरा बहादुरपुर गांवों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इसके बाद वे गुना के लिए रवाना होंगे।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:37 am

सतना के खेरवा में क्रेशर यूनिट का विरोध:जनसुनवाई में किसान बोले- धूल से फसलें बर्बाद, कुएं-बावड़ी सूख गए

सतना जिले की मझगवां तहसील के ग्राम खेरवा में मेसर्स चित्रकूट क्रशिंग कार्पोरेशन की नई यूनिट के विरोध में ग्रामीणों ने जनसुनवाई में अपनी बात रखी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जनसुनवाई में गुरुवार को ग्रामीणों ने मौजूदा क्रेशर से हो रही परेशानियों का जिक्र किया। ग्रामीणों ने बताया कि क्रेशर से उठने वाली धूल पूरे गांव में फैल जाती है। इससे सांस लेने में दिक्कत होती है। दमा, श्वास और टीबी जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। हैवी ब्लास्टिंग से खेतों और मकानों में बड़े पत्थर गिरते हैं। धूल से फसलें खराब हो रही हैं और उत्पादन लगभग शून्य हो गया है। पानी की समस्या भी गंभीर है। खनन से जलस्रोत सूख रहे हैं। कुएं-बावड़ी और नल-पनघट में पानी नहीं है। ग्रामीणों को दूर से पानी लाना पड़ता है। कंपनी ने 5.164 हैक्टेयर भूमि पर सालाना 2 लाख 50 हजार क्यूबिक मीटर खनन की अनुमति मांगी है। जनसुनवाई के दौरान एक किसान ने एसडीएम महिपाल सिंह गुर्जर के सामने अपनी पगड़ी रख दी। उसने कहा कि नियम विरुद्ध चल रही क्रेशर इकाई को बंद किया जाए और नई स्वीकृति न दी जाए। एसडीएम ने पटवारी से खनन और क्रेशर के दस्तावेज मांगे हैं। उन्होंने पर्यावरण और जनहित को देखते हुए उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:34 am

मनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत:मोटर ठीक कराकर गांव जा रहे थे दोनों; कारौली बाग के पास हुआ एक्सीडेंट

अलवर के सदर थाना क्षेत्र में कारौली बाग के पास गुरुवार रात करीब 10:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार मनी ट्रक (टाटा 407) ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के दोंगड़ा गांव निवासी निसार (17) और उसके चाचा जुबेर (32) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, निसार और जुबेर अलवर से पानी की सबमर्सिबल मोटर ठीक कराकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। तभी कारौली बाग के समीप तेज रफ्तार टाटा 407 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। निसार 12वीं कक्षा का छात्र था, जबकि जुबेर खेती-किसानी का कार्य करता था। जुबेर के दो छोटे बच्चे हैं, जिनका अब सहारा छिन गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जिला अस्पताल में रखवाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस घटना के बाद दोंगड़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:34 am

मंदसौर के SBI बैंक में निकला सांप:सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा; कर्मचारी और ग्राहक घबराए

मंदसौर के दलोदा में स्थित एसबीआई बैंक में गुरुवार दोपहर एसबीआई बैंक में सांप निकला। बैंक कर्मियों को अचानक एक सांप दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत सर्प मित्र दीपक घावरी को सूचना दी, जिसके बाद वो फौरन मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सर्प मित्र दीपक ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:31 am

रतलाम में रिटायर्ड लोको पायलट से चेन स्नेचिंग:बुजुर्ग पीछे दौड़े, लेकिन बदमाश भागा; CCTV में घटना कैद

रतलाम में 74 साल के रिटायर्ड लोको पायलट के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हो गई। बदमाश पहले से घात लगाकर बैठा था। बदमाश बुजुर्ग के गले से चेन झपट कर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस को आशंका है कि बदमाश ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया है। घटना थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुरा में रहने ज्ञानप्रकाश व्यास के साथ गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे हुई। ज्ञानप्रकाश प्रतिदिन की तरह अपने घर से 200 मीटर दूर मंदिर दर्शन करने आते हैं। गुरुवार सुबह भी वह डस्टबिन लेकर आए। सड़क के पार पहले उन्होंने कचरा फेंका। इसी दौरान पहले से मंदिर की आड़ में खड़ा एक बदमाश पीछे आकर चुपचाप खड़ा हो गया। जैसे ही बुजुर्ग पलटे तो बदमाश ने उनके गले में झपट्टा मारा। बुजुर्ग के अपने आपको बचाते हुए तो उन्होंने अपने हाथ में बाल्टी (डस्टबिन) से बदमाश के चेहरे पर मारा। बदमाश भागने लगा तो बुजुर्ग भी उसके पीछे दौड़े। लेकिन बदमाश वापस दूसरी बार सामने से पलट कर आया और गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गया। सोने की चेन करीब 15 ग्राम वजनी थी। थाना औद्योगिक क्षेत्र ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीसीटीवी में कैद घटनाबुजुर्ग के साथ छीनाझपटी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। वारदात की सूचना मिलने पर शाम को एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी गायत्री सोनी, सायबर सेल, सीसीटीवी कैमरा टीम भी मौके पर पहुंची। बुजुर्ग के बेटे पियूष व्यास ने बताया कि पिता प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर मंदिर जाते हैं। गले में वह सोने की चेन पहनते थे। बदमाश के हाथ में चाकू जैसी नुकैली वस्तु थी। जल्दी कर लेंगे ट्रैसएएसपी राकेश खाखा ने बताया कि बदमाश की तलाश की जा रही है। संभावना है कि बदमाश ने 8 से 10 दिन तक रैकी की है। घटना क्षेत्र से लेकर आसपास के इलाकों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपी हिरासत में होगा।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:29 am

लुधियाना में शराबी पति ने पत्नी के मारे चाकू:शराब पीने से थी रोकती,बाजू और पीठ कटी,30 टाकें लगे, डॉक्टर ने PGI किया रेफर

पंजाब के लुधियाना में शिवपुरी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क में ही अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पति मौके से फरार हो गया। घायल महिला को लहूलुहान अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला की बाई बाजू बुरी तरह से कटी हुई थी और उसकी पीठ पर भी 3 गहरे घाव थे। डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे बड़े अस्पताल में रेफर किया। वही मामले की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 14 साल पहले हुई शादी घायल महिला रिंकू देवी ने बताया कि वह शिवपुरी इलाके में रहती है। करीब 14 साल पहले उसकी संजीव दास के साथ शादी हुई थी। जिससे उसके पांच बच्चे हैं। अक्सर ही उसका पति उसे शराब पीकर मारपीट करता था। जिसे काफी विरोध करने के बाद भी वह शराब नहीं छोड़ रहा था। कई बार पति-पत्नी में इस बात को लेकर विवाद भी हुआ था। वीरवार की रात जब रिंकू देवी अपने काम से घर की तरफ लौट रही थी। तब रास्ते में शिवपुरी चौक के पास शनि मंदिर के बाहर उसका पति पीछे से आया और उसने उसकी पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। जैसे ही वह पीछे की तरफ घूम कर देखने लगी, तो उसके पति ने उसके पेट पर भी चाकू से हमला करना चाहा, जिस दौरान रिंकू देवी ने अपना हाथ आगे कर दिया। जिससे उसका हाथ बुरी तरह से कट गया। महिला की बाजू पर लगे 30 टाकें घायल रिंकू देवी ने वहां पर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे देखकर वहां से गुजर रहे लोग इकट्ठे हो गए। जिन्हें देखकर उसका पति मौके से चाकू लेकर फरार हो गया। घायल महिला को तुरंत लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके पीठ और बाजू पर लगभग 30 टांके लगे। डॉक्टरों के अनुसार महिला के घहरे गांव होने के चलते उसका खून ज्यादा बह गया है जिससे उसकी हालत गंभीर है। घायल महिला को PGI रेफर किया है। वही मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:28 am

25 अगस्त तक बरसात की चेतावनी, 31 तक रहेगा मानसून:जवाई बांध का गेज पहुंचा 45 पार, सेई से भी आ रहा पानी, किसानों के चेहरे खिले

पाली में जिले में 25 अगस्त तक तेज बरसात की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि 31 अगस्त तक मानसून चक्र सक्रिय रहेगा। जिससे पाली में भी अच्छी बरसात होगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार जवाई बांध फिर से लबालब हो सकता है। शुक्रवार सुबह जवाई बांध का गेज भी 45 फीट पार पहुंच गया और खुशी की बात यह भी है कि सेई बांध से भी लगातार पानी जवाई बांध तक पहुंच रहा है। ऐसे में किसानों के चेहरे भी खुशी से चमके हुए है। बरसात की बात करते तो गुरुवार सुबह आठ बजे शुक्रवार सुबह आठ बजे तक जिले के रानी तहसील में सबसे ज्यादा 131 MM बरसात दर्ज की गई। पाली में गुरुवार को हुई तेज बरसात से पाली जिले का करीब एक महीने का सूखा खत्म हो गया। शुक्रवार सुबह भी मौसम सुहाना बना रहा। पाली शहर की बात करे तो सुबह नौ बजे तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। मौसम में ठंडक होने से गर्मी से भी राहत मिल रही थी। पाली का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। 6.44 KM की स्पीड से हवा चल रही थी। मौसम विशेषज्ञ गोरधन सिंह चेलावास के अनुसार 21 अगस्त से 25 अगस्त तक पाली जिले के सभी क्षेत्रों सहित उदयपुर, सिरोही, अजमेर, ब्यावर, राजसमंद, भीलवाड़ा, टोंक क्षेत्र में भारी बरसात होने की संभावना है। कही-कही अतिवृष्टि, नदी- नाले उफान पर आने की संभावना भी जताई है। साथ ही 31 अगस्त मानसून सक्रिय रहना बताया है। अरावली रेंज पाली मारवाड़, सोजत, देसूरी, रानी, बाली, फालना, सुमेरपुर, जवाई बांध सहित पाली शहर, रोहट, राजसमंद, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर, बालोतरा, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, सांचौर तक भारी बरसाती होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:27 am

रेतीले धोरों में बनाया मादक-पदार्थ छिपाने का अड्‌डा, 1 गिरफ्तार:47.585 किलोग्राम डोडा-पोस्त जब्त, तस्कर खुमाराम कार लेकर भागा, टीमें जुटी तलाश में

बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने घर में छिपाए 47.585 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किए हे। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तस्कर खुमाराम भागने में सफल हो गया। पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही है। रेतीलें धोरो में छुपाने के लिए घर मालिक को 10 से 15 हजार रुपए किराया और डोडा-पोस्त उचित दाम पर देता था। एसपी रमेश ने बताया- पचपदरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि निंबाराम निवासी चौकड़ियों की ढाणी गोल की रहवासीय ढाणी में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त छुपाकर रखा गया है। इस पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता मोके लिए रवाना हुए। वहां पर निंबाराम पुत्र टीकमाराम निवासी चौकड़ियों की ढाणी गोल पचपदरा के घर पर दबिश दी गई तो घर की तलाशी के दौरान अलग-अलग प्लास्टिक के कट्‌टों में कुल 47.585 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद हुआ। नियमानुसार मादक पदार्थ को जब्त किया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। रेतीले धोरों में बनाया मादक-पदार्थ छिपाने का अड्‌डा आरोपी निंबाराम की ढाणी जो चौकड़ियों की ढाणी गोल में स्थित है। रेतीले धोरों के बीच अत्यंत दुर्गम स्थल पर बनी हुई है। वहां तक सामान्य वाहनों का पहुंचना भी कठिन है। इसी एकांत व दुर्गमता का लाभ उठाकर कुख्यात तस्कर खुमाराम ने निंबाराम से दोस्त कर अवैध डोडा-पोस्त को निंबाराम के घर पर छुपाकर रखने का सिलसिला शुरू किया। खुमाराम निंबाराम को डोउा-पोस्त बेचने के लिए वाजिब दाम पर उपलब्ध करवाता था। इसके अलावा 10-15 हजार रुपए प्रतिमाह देता था। इस लालख् में आकर निंबाराम ने अपने घर को मादक पदार्थ की अवैध तस्करी का अड्‌डा बना लिया। तस्कर की तलाश जारी, मौके से मिली स्कार्पियो की सीटें बालोतरा डीएसटी टीम तस्कर खुमाराम के पीछे लगी हुई थी। पुलिस टीम को चकमा देकर खुमाराम अपनी ब्रेजा कार से निंबाराम के घर आया और डोडा-पोस्त रखकर तुंरत भाग गया। खुमाराम अपने वाहन की सीटें निकालकर उनमें अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया गया। खुमाराम अपने वाहन की सीअें निकलवाकर उनमें अधिक मात्रा में डोडा-पोस्त छुपाकर परिवहन करता था। मौके से स्कॉर्पियो वाहन की निकाली गई सीटें भी बरामद हुई है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:27 am

विदिशा में आज 5 घंटे बंद रहेगी बिजली:सुबह 11 से शाम 4 बजे तक होगा मेंटेनेंस; स्मार्ट मीटर लगाएगी कंपनी

बिजली कंपनी विदिशा में शुक्रवार को स्मार्ट मीटर लगाने और मेंटेनेंस का काम करेगी। इस दौरान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। कंपनी के अनुसार 11 केवी बैसाली नगर फीडर पर ये काम करेगी। इससे बैसाली नगर, रूलर मिनिस्ट्री, बरसपूरा चौराहा, मिनी हॉस्पिटल रोड, मुंगावली वाली गली, काजीवाला रोड, मंडी रोड और श्रीराम दलमिया इस्पात क्षेत्र प्रभावित होंगे। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य को निर्धारित समय से पहले पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। कंपनी ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:24 am

रीवा में सूने घर में 30 लाख की चोरी:सोना-चांदी की ज्वेलरी और नकदी ले गए बदमाश

रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुठुलिया के गुलाब बाग में गुरुवार को चोरों ने एक सूने घर का ताला तोड़कर घर में रखे बेशकीमती गहने, नकद और अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मोहम्मद आकिब ने बताया कि वह शहर में घोघर स्थित अपने पुराने आवास में गए थे। लौटकर आने पर देखा कि चोरों ने नए बने घर का ताला तोड़कर 12 तोला सोना, आधा किलो चांदी, लगभग 3 लाख रुपए नगद, कई अंगूठियां और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने कहा कि अभी तीन महीने पहले उनकी शादी हुई थी और नए घर में वह गुलाब बाग मोहल्ले में रह रहे थे। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि पड़ताल लगातार जारी है। जल्द ही चोरी का माल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:23 am

टीकमगढ़ में जल संसाधन विभाग के SDO के घर चोरी:4 चोर रात 2 बजे घुसे, 2.5 लाख के जेवर और नकदी ले गए

टीकमगढ़ की इंद्रपुरी कॉलोनी में जल संसाधन विभाग के एसडीओ सौरभ पटेल के घर चोरी हुई है। चोरी 20 अगस्त की रात करीब 2 बजे हुई। सीसीटीवी फुटेज में 4 चोर चड्डी-बनियान पहने और मुंह बांधकर घर में घुसते दिखे। आज घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सौरभ पटेल विभागीय काम से पृथ्वीपुर गए थे। रात अधिक होने के कारण वहीं रुक गए। सुबह जब वे घर लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, करीब 50 हजार रुपए की नगदी, एलईडी टीवी और अन्य सामान ले गए। जेवरात की कीमत करीब 2 लाख रुपए है। कुल मिलाकर ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पटेल इंद्रपुरी कॉलोनी में इरफान खान के मकान में किराए पर रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:21 am

मथुरा की 8 कॉलोनियां बनी टापू...डेंजर लेवल पर यमुना:500 घरों में पहली मंजिल तक बाढ़ का पानी, लोग रिश्तेदारों के घर गए

मथुरा में यमुना नदी खतरे के निशान पर है। हालत ये है कि 8 कॉलोनियां टापू बन चुकी हैं। 500 घरों की पहली मंजिल पानी में डूब चुकी है। लोग दूसरी मंजिल पर शिफ्ट हो गए हैं। पानी में ज्यादातर सामान खराब हो चुका है। कुछ घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं, तो कुछ बाढ़ राहत कैंप में ठहरे हैं। हादसा न हो जाए, इसलिए स्कूल बंद हैं। दो वक्त के खाने के लिए लोग 1 से 1.30 घंटे नाव पर सफर कर रहे हैं। दैनिक भास्कर की टीम उन कॉलोनियों पर पहुंची, जो चारों तरफ से यमुना के पानी से घिरी हैं। इनमें केशव कुंज, श्याम नगर, मोहिनी नगर, दुर्गा पुरम, राधा बिहार, भक्ति बिहार, कालिंदी कुंज और श्रीजी बिहारी के इलाके शामिल हैं। लोग कैसे बाढ़ के बीच जिंदगी जी रहे? रोजमर्रा की जरूरतें कैसे पूरी हो रहीं? सरकार से उनको क्या मदद मिल रही? ये जानने के लिए हमने कुछ दूर नाव, फिर ट्रैक्टर पर बैठकर कॉलोनी तक पहुंचे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... केशव कुंज में कमर तक पानी भरा, चलना मुश्किलसबसे पहले हम देवरहा बाबा घाट जाने वाले रास्ते पर पहुंचे। यहां से हमें केशव कुंज कॉलोनी जाना था। यहां पानी इतना भरा था कि हम पैदल चलकर नहीं जा सकते थे। लोगों की मदद के लिए यहां ट्रैक्टर चल रहा था। हम भी एक ट्रैक्टर पर बैठ गए। पानी से भरे रास्तों से करीब 1 किलोमीटर चलकर केशव कुंज कॉलोनी पहुंचे। यहां हर तरफ पानी ही पानी भरा था। लोग कमर से ऊपर पानी में होकर निकलने को मजबूर थे। घरों में अंदर तक पानी भरा था। हमने रास्ते में पड़ने वाले घरों के अंदर झांककर देखा, तो लोगों का सामान भी डूबा हुआ था। कई लोग सिर पकड़कर परेशान हालत में बैठे दिखे। एक महिला रामवती से हमारी मुलाकात हुई। वह कहती है- साहब...हमारा तो नसीब ही खराब है। बारिश के बाद यमुना नदी बढ़ती है, तो सारा सामान पानी में खराब हो जाता है। पता नहीं, अब हम अपने घर में चैन से रह पाएंगे या नहीं। यहीं पर हमारी मुलाकात श्यामवीर से हुई। उन्होंने कहा- प्रशासन से कोई देखने भी नहीं आया कि हम लोग जिंदा हैं या मर गए। 100 से ज्यादा घर खाली पड़े हैं। उनके रिश्तेदार वृंदावन या गोवर्धन में रहते है। वो लोग चले गए। हम गरीब लोग कहां जाएं, समझ नहीं आता। बाढ़ की 3 तस्वीरें देखिए छत पर प्लास्टिक लगाकर रहने का ठिकाना बनायाहम नाव से दुर्गा पुरम-2 और मोहिनी नगर कॉलोनी पहुंचे। यहां पहुंचने वाले रास्ते डूबे हुए थे। प्रशासन ने मदद के लिए नाव तो नहीं चलाई थी। मगर, यमुना में नाव चलाने वाले नाविक लोगों की मदद के लिए यहां पहुंच गए हैं। हर गली और रास्ते पर पानी से भरा नजर आया। कुछ घरों में ताले लगे थे। वहीं कुछ घर ऊंचे पर बने थे। उनमें रहने वाले लोगों ने छत पर प्लास्टिक लगाकर आशियाना बना रखा था। लेकिन, बारिश होने पर उन्हें भी दिक्कत होती है, क्योंकि खाने-पीने का सामान भीग जाता है। अब पढ़िए लोगों की बातचीत लोग बोले- लाइट कटी हुई है, सांप का खतरा है...केशव कुंज कॉलोनी में आगे बढ़े, तो एक घर के आगे कुछ महिलाएं खड़ी दिखाई दीं। इनके घर के चारों तरफ पानी भरा था। लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। पूरे इलाके की लाइट काट दी गई है। अंधेरा होने के बाद डर लगता है। पानी के साथ छोटे-छोटे जीव-जंतु यहां पहुंच रहे हैं। सांप भी आते हैं, हम क्या कर सकते हैं? सखी नाम की एक महिला ने बताया- यहां बहुत परेशानी हो रही है। 3-4 दिन से काफी पानी आ गया है। खाने-पीने की दिक्कत हो रही है। इन्हीं के घर के सामने रहने वाले एक परिवार ने तो छत पर ही डेरा जमा लिया है। खाने तक का हमारे सामने संकट है। बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूलकॉलोनियों की स्थिति देखने के बाद जब हम बाढ़ राहत शिविर की तरफ जाने लगे, तो रास्ते में ठेले पर सामान रखकर ले जाते हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया। उसका नाम सतीश है, साथ में बच्चे भी थे। सतीश ने बताया कि वह गोलगप्पे बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। लेकिन, पानी आ जाने से अब वह सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहा है। सतीश अपने बेटे प्रियांशु को लेकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे थे। प्रियांशु ने बताया कि वह 4th में पढ़ता है। लेकिन, 3 दिन से घर में पानी आ गया है। इस कारण वह स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। पानी के बीच से निकलने को मजबूर थे लोगयहां स्थिति यह थी कि कुछ लोग पानी के बीच से निकलने को मजबूर थे। तो कुछ लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की तरफ जा रहे थे। इन्हीं लोगों में हमें सूरज मिले। सूरज ने बताया- हालात बहुत खराब हैं। पानी ज्यादा आ गया है। इतनी उम्मीद नहीं थी। नाव-ट्रैक्टर से ही आवागमन कर रहे हैं। मेरे घर का सारा सामान डूब चुका है। हम क्या कर सकते हैं? प्रकृति जो देना चाहती है, वो देकर रहेगी। प्रशासन को बाढ़ के हालात में लोगों की मदद करनी चाहिए। उड़ीसा से आया टूरिस्ट भी परेशानउड़ीसा से मथुरा घूमने आए दयानिधि दास ने बताया- हमने सोचा था कि यहां पर कुछ दिन रहेंगे। लेकिन, हम जहां पर रुके, वहां पर इतना पानी भर गया कि यहां चलना तक मुश्किल है। हमारा बैग में रखा सामान पूरी तरह खराब हो गया है। अब हम अर्जेंट में टिकट बुक करवाकर वापस अपने घर जा रहे हैं। अब जानिए राहत शिविर का हाल बाढ़ राहत शिविर में लोग शिफ्ट हुए इसके बाद हम गुरुकुल विद्यालय में बने बाढ़ राहत कैंप पर पहुंचे। यहां सत्तो से हमारी मुलाकात हुई। सत्तो अपने परिवार के साथ इस राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं। सत्तो ने बताया- मैं श्याम नगर कॉलोनी में रहता हूं। वहां पानी आ गया, इसीलिए यहां आ गए। लेकिन, घर की चिंता लगी रहती है। नाव में बैठकर घर की रखवाली करने जाना पड़ता है, क्योंकि इन इलाकों में चोरियां भी हो रही हैं। रूपवती बोलीं- खाने पीने के इंतजाम नहींराहत कैंप पर बुजुर्ग महिला रूपवती मिली। रूपवती ने बताया- कॉलोनी में पानी भर चुका है। मैं निकलकर यहां आ गई हूं। लेकिन, मेरे पति घर में ही हैं। कोई निकालने वाला नहीं है, वह वहीं फंसे हैं। यहां खाने-पीने का कोई इंतजाम नहीं है। दुकानों से समान लेकर बच्चे खा रहे हैं। तेज गर्मी है, मोबाइल स्विच ऑफ हो गए हैं। बिजली की सप्लाई भी अब नहीं है। सबसे ज्यादा मुश्किल रात ढलने के बाद होती है। राधा रानी मंदिर बाढ़ के पानी से घिरा नौहझील इलाके में स्थिति देखने के बाद हम मांट-वृंदावन रोड पर स्थित मानसरोवर राधारानी मंदिर पहुंचे। इस मंदिर तक पहुंचने वाला पूरा रास्ता बाढ़ के पानी से डूबा था। इससे आगे बढ़े, तो राधारानी मंदिर भी चारों तरफ से पानी से घिरा दिखा। श्रद्धालुओं को इसी पानी के बीच से मंदिर तक जाना पड़ रहा था। देवरहा बाबा घाट पर जाने वाले रास्ते भी डूबेयमुना में आई बाढ़ का असर कुंभ मेला क्षेत्र में भी देखने को मिला। यहां 90% कुंभ मेला क्षेत्र पानी में डूब चुका है। देवरहा बाबा घाट तक जाने वाला रास्ता भी अब पानी में गायब हो चुका है। लोगों को बैरियर लगाकर उस तरफ जाने से रोका जा रहा है। वहां मौजूद एक भक्त ने बताया कि यहां 2 साल पहले भी पानी पहुंचा था। अगर बैराज से ज्यादा पानी छोड़ा गया, तो फिर दिक्कत बढ़ जाएगी। फसलें पहले ही डूबी हुई हैं। लोगों का बहुत नुकसान हो गया है। 11 इलाकों में किसान की फसलें डूबी यमुना किनारे खादर के इलाके मीरपुर, सुल्तानपुर, सुरीर, सिंहावन, नगला, नाहरिया, भिदौनी, औहावा, सामौली, सरकोरिया, इरौली में फसलें डूब गई हैं। किसानों के मुताबिक, धान और ज्वार की फसल खराब हुई है। डीएम खुद 3 गांव में पहुंचे, लोगों को खाने की सामग्री दीगांव गढ़ी नहचला, नगला हगा और अकोस गांवों में 3 हजार लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। यहां यमुना का पानी पहुंच गया है। प्रशासन ने गांव के लोगों की मदद के लिए 3 स्टीमर लगा दिए हैं। मथुरा के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह अड्‌डामीणा, फिरोजपुर और छिनपारई गांवों में लोगों के बीच पहुंचे। यहां लोगों से बातचीत की। लोगों को खाने की सामग्री दी गई है। प्रशासन का दावा है कि बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं। वहां इंतजाम किए जा रहे हैं। बाढ़ राहत शिविर में लोगों की शिकायत पर जब हमने नायब तहसीलदार अमोल गर्ग से जानकारी करने की कोशिश की, तो वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए। वहीं, राजस्व की टीम से जुड़े लोग प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों के आंकड़े जुटा रही है। -------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- आगरा में ताजमहल तक पानी, मथुरा में यमुना नदी ने रास्ता बदला, 2Km दूर बह रहीं ओखला और हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना नदी उफान पर है। इसका असर यूपी के 3 शहरों पर नजर आ रहा है। पहला- मथुरा में नदी की धारा से सटे 5 गांव में पानी पहुंच गया। दूसरा- नोएडा के सेक्टर-168 में करीब 100 से ज्यादा झुग्गियां डूब गईं हैं। तीसरा- आगरा में ताजमहल के करीब पानी पहुंच गया है, यहां घाट डूबे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:20 am

पीथमपुर में बेटी से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार:एक महीने से कर रहा था प्रताड़ित, नाबालिग को थाने लेकर पहुंची मां

पीथमपुर के सेक्टर एक में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है। 14 वर्षीय पीड़िता और उसकी मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि एक महीने पहले उसके सौतेले पिता ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने जब यह बात अपनी मां को बताई, तो मां ने पति का विरोध किया। इस पर आरोपी ने मां-बेटी दोनों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की मां 2016 में अपने पहले पति से अलग होने के बाद आरोपी कैलाश के साथ रह रही थी। उसकी पहले पति से दो बेटियां हैं। कैलाश राज मिस्त्री का काम करता है। पुलिस ने मां की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस नाबालिग का मेडिकल कराने और सक्षम अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज करवाने की कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:20 am

ग्वालियर- निर्माणाधीन मकान की सेंटिंग में वाहन ने टक्कर मारी:सरिया गिरने से घायल युवक की मौत, वाहन चालक पर केस दर्ज

ग्वालियर के चीनौर थाना क्षेत्र के ग्राम बनवार में मकान निर्माण के दौरान हुए हादसे में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 22 जुलाई की है, जब निर्माणाधीन मकान में लगाई गई बल्लियों में एक लोडिंग वाहन (क्रमांक MP07-GA-9158) के चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी थी। मामले में पुलिस ने 21 अगस्त देर रात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। गंधर्व सिंह जाट मकान का निर्माण करा रहे थे। मकान की छत डालने के लिए सेंटिंग लगाई गई थी, वे निर्माणाधीन मकान का काम देख रहे थे, तभी लोडिंग वाहन ने सेंटिंग में टक्कर मार दी। जिससे बल्लियां खिसक गईं और छत पर रखा सरिया नीचे खड़े गंधर्व सिंह के सिर पर आकर गिरा। गंभीर रूप से घायल गंधर्व सिंह को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां गंधर्व सिंह का दो दिन इलाज चला और 24 जुलाई को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया था। करीब एक महीने चली जांच में लोडिंग चालक की गलती सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी घर से गायब आरोपी लोडिंग चालक को जब अपने खिलाफ केस दर्ज होने का पता चला, तो वह घर से गायब हो गया है। अब पुलिस उसे तलाश रही है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:18 am

बाड़मेर में युवक की काटी नाक, लहूलुहान छोड़कर भागे:युवती को भगाने में मदद करने का आरोप, धारदार हथियार से हमला

बाड़मेर में एक युवक की गुरुवार को बदमाशों ने नाक काट दी। जानकारी के अनुसार युवती के भगाने के आरोप में उस पर हमला हुआ है। वारदात सदर थाना इलाके के हाथीतला टोल पर गुरुवार रात की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया। भाई की मदद करने का आरोप जानकारी के अनुसार घायल युवक भूराराम पुत्र लाखाराम सनावड़ा का रहने वाला है। उसका बुआ का बेटा रेंवताराम 10 अगस्त को एक शादीशुदा युवती को साथ ले गया था। युवती के परिवार को शक है कि भूराराम ने अपने भाई की मदद की थी। परिवार का कहना है कि इसी शक गुरुवार रात उस पर हमला हुआ है। युवती के भाई और उसके रिश्तेदारों ने भूराराम के साथ जमकर मारपीट भी की फिर धारदार हथियार से नाक काट दी। ​​​​4 महीने पहले हुई थी युवती की शादी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती की शादी 4 महीने पहले हुई थी। हाल ही में वो पीहर आई हुई थी। युवती को पति पसंद नहीं था, इसलिए उसने दोस्त से संपर्क किया और उसके साथ भाग गई। परिजनों ने युवती की गुमशुदगी सदर थाने में दर्ज करवाई थी। लेकिन इसमें कार्रवाई नहीं होने पर वे नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं, बाड़मेर के कोतवाली थाना इंचार्ज बलभद्र सिंह ने बताया कि घायल भूराराम के बयान लिए गए हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:16 am

पाली में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़:एसडीएम ने बोलेरो से 26 पेटी शराब जब्त की, वाहन भी किया सीज

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में अवैध शराब तस्करी का मामला सामने आया है। एसडीएम अंबिकेश सिंह को गुरुवार को सूचना मिली कि पाली से मलियागुडा की तरफ अवैध शराब ले जाई जा रही है। एसडीएम ने एक संदिग्ध सफेद बोलेरो (नंबर CG 04 A 8444) को सड़क पर रुकवाया। प्रारंभिक जांच में संदेह होने पर उन्होंने पाली पुलिस को मौके पर बुलाया। वाहन की विस्तृत जांच में 26 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब की सभी पेटियों के साथ वाहन को भी जब्त कर लिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:14 am

अजमेर में बांध में डूबने से युवक की मौत:जन्मदिन पर घूमने निकला था; एनडीआरएफ-सिविल डिफेंस की टीम ने निकाला शव

अजमेर जिले के किशनगढ़ के पास पितांबर की गाल सिलोरा में घूमने गए एक युवक की बांध में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने परिचितों के साथ जन्मदिन मनाने गया था, लेकिन गाल में बने बांध में नहाते समय वह डूब गया। साथ आए लोगों ने घबराकर घटना की सूचना दी, जिसके बाद सिलोरा और आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। किशनगढ़ पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर काम करता थाजानकारी के अनुसार, मगरा निवासी अरुण (19) पुत्र रामरतन रेगर किशनगढ़ में एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर काम करता है। हैंडीक्राफ्ट का मालिक और उसका परिवार पितांबर की गाल में गुरुवार शाम का घूमने आए थे। उनके साथ अरुण भी चला आया। पितांबर की गाल पहुंचने पर अरुण ने नहाने की इच्छा जताते हुए बांध में डुबकी लगा दी। लेकिन डुबकी लगाने के बाद वह बाहर नहीं निकल पाया। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद जब अरुण बाहर नहीं आया तो उसके साथ मौजूद लोग घबरा गए और उन्हें चिल्लाते हुए आवाज लगना शुरू कर दी। फिर किशनगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी देर में युवक के डूबने की सूचना आसपास क्षेत्र में फैल गई। अंधेरा होने के चलते एनडीआरएफ-सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया। उसके बाद टीम ने डूबे हुए युवक को बाहर निकाला। करीब आधे घंटे की शक्त के बाद एनडीआरएफ के जवानों ने पानी में डूबे हुए को बाहर निकाला।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:11 am

बड़ीसादड़ी के रामद्वारा में संत सुखसम्पत राम की चरणपादुका उखाड़ी:हिंदू संगठनों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग; 9 जून को की थी स्थापना

बड़ीसादड़ी नगर में स्थित रामद्वारा दिव्य आनंद धाम में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। संत सुखसम्पत राम महाराज की नव स्थापित चरणपादुका को उखाड़ दिया गया। ये घटना गुरुवार को दर्शनार्थियों के ध्यान में आई। चरणपादुका की स्थापना 9 जून 2025 को की गई थी। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी, रामद्वारा के संत मंडल और उज्जैन, रेन मेड़ता, बांसवाड़ा, उदयपुर, निम्बाहेड़ा, प्रतापगढ़ सहित कई स्थानों के संत उपस्थित थे। यह स्थापना सुखसम्पत राम महाराज की प्रथम बरसी पर की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही संत अनंतराम शास्त्री, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया और बड़ी संख्या में भक्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिव्य आनंद धाम रामद्वारा के स्वामी अनंत राम महाराज ने कहा कि ये घटना निंदनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि समाजकंटकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। स्थल की विकास योजना बनी हैरामद्वारा में 300 वर्षों से संतों की चरणपादुकाएं स्थापित की जाती रही हैं। हाल ही में इस स्थल के विकास की योजना बनाई गई थी। चारदीवारी का निर्माण किया गया और पौधारोपण भी किया गया। सहकारिता मंत्री गौतमदक ने यहां नलकूप लगवाने और विकास कार्य करवाने की घोषणा की थी।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:10 am

दमोह में दो गुटों में मारपीट का VIDEO:एक गुट ने लाठियों से पीटा, दूसरे ने ऑफिस में की तोड़फोड़

दमोह में गुरुवार शाम को दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बस स्टैंड के पास शिव मंदिर के सामने साहिल विरमानी और उसके साथियों ने राकेश शर्मा पर हमला किया। मारपीट के दौरान सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे। घटना की शिकायत लेकर राकेश शर्मा कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर साहिल विरमानी और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद राकेश शर्मा ने अपने साथियों के साथ अस्पताल चौराहा स्थित मानस भवन में साहिल विरमानी के ऑफिस में तोड़फोड़ की। विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कुछ सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले प्रॉपर्टी ब्रोकिंग को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ था। वहीं दूसरी जानकारी के मुताबिक, राकेश शर्मा ने नशे में साहिल विरमानी से गाली-गलौज की थी।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:10 am

वकील के ड्रेस में सरेंडर करने पहुंचा हत्या का आरोपी:प्रयागराज में सोनार को 30 सेकेंड में मारे थे 15 चाकू, बहन के अफेयर से नाराज था

प्रयागराज के मऊआइमा में सनसनीखेज हत्याकांड के बाद 5 दिन तक क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की तीन टीमें गांव–गांव छापेमारी करती रहीं। लेकिन, मुख्य आरोपी प्रेम ने वकील के ड्रेस में कचहरी पहुंचा। सरेंडर कर दिया। सोनार अमन सोनी को 30 सेकेंड में 15 चाकू मारने के बाद खींचकर नहर में फेंकने के आरोपी प्रेम पटेल ने पुलिस टीमों को चकमा देते हुए अदालत में सरेंडर कर दिया। काली पैंट, सफेद शर्ट पहन प्रेम वकीलों की भीड़ के बीच कचहरी पहुंच गया। अपने वकीलों से उसने पहले ही बात रखी थी। वकीलों जैसी ड्रेस में वह कचहरी के अंदर बैठा रहा। इसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्रिशा मिश्रा की अदालत में पेश हो गया। वकील कुमार पाण्डेय ने उसकी पेशी कराई। सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद तेजी से एक सिपाही प्रेम को प्रिजन वैन तक ले गया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इतने चाकू मारे कि खुद भी जख्मी हुआसरेंडर के लिए कचहरी पहुंचे प्रेम पटेल के हाथ में पट्‌टी भी बंधी देखी गई। जब उसने अमन की गर्दन और सीने पर चाकू से वार किया था तो उसका हाथ भी जख्मी हो गया था। इसके बाद उसने खून से लथपथ अमन का बाल और हाथ पकड़ कर खींचते हुए उसे नहर में फेंक दिया था। प्रेम को गिरफ्तार न कर सकने वाली मऊआइमा पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है। जानिए कैसे हुई रिश्ते की बहन से अफेयर पर हत्याप्रयागराज का अमन सोनी हत्याकांड काफी चर्चा में है। हत्याकांड में शामिल प्रेम पटेल के दो दोस्त शिवम और दीपेंद्र उर्फ देवदत्त पहले ही जेल जा चुके हैं। ज्वेलर अमन सोनी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रविवार दोपहर अमन पर 15 बार चाकू से वार किया गया। सीने, गर्दन पर मुख्य आरोपी प्रेम पटेल चाकू से गोदता रहा। इसके बाद गला रेत दिया। फिर हाथ और बाल पकड़ कर अमन को नहर में फेंक दिया। जांच, पूछताछ में ये बातें सामने आई हैं कि प्रेम और अन्य साथियों ने सिर्फ 30 सेकेंड में चाकू से गोदकर नहर में फेंका। गिरफ्तार आरोपी दीवेंद्र सिंह उर्फ देवदत्त और शिवम पटेल ने पुलिस पूछताछ में कबूला तो अफेयर का मामला निकला। मुख्य आरोपी प्रेम पटेल की रिश्ते की बहन से ज्वेलर अमन का अफेयर था। युवती की शादी हो गई थी, लेकिन अमन पीछा नहीं छोड़ रहा था। इसी से प्रेम पटेल गुस्से में था। 2 तस्वीरें देखिए- दोस्तों को बुलाया, बताया नहीं कि मर्डर करना हैज्वेलर अमन युवती को लगातार परेशान भी कर रहा था। इसी बीच रुपए के लेनदेन का विवाद और बढ़ता गया। अब प्रेम को लगा कि अमन को रास्ते से ही हटा दिया जाए। इसी के बाद उसने हत्या का मन बना लिया। सपोर्ट के लिए अपने दोस्तों को साथ लिया, लेकिन दोस्तों को बताया नहीं कि मर्डर करना है। अमन को बुलाकर प्रेम ने मौत के घाट उतार दिया। जांच में एक और बात साफ हुई है कि प्रेम पटेल अमन को जन्माष्टमी के दिन ही मारने के मूड में था। जन्माष्टमी की रात अमन के घर पहुंचे थे दोस्त आरोपी शिवम पटेल और दीवेंद्र सिंह उर्फ देवदत्त को लेकर मुख्य आरोपी प्रेम पटेल 16 अगस्त जन्माष्टमी के दिन रात करीब 9.30 बजे उसके घर पहुंचा था। वह अमन को साथ ले जाना चाहता था। कहा कि चलो जन्माष्टमी का मेला देखने चलते हैं। अमन तैयार भी हो गया था, लेकिन रात ज्यादा हो गई थी। इसलिए अमन के पिता ने उसे रोक दिया। कहा कि रात में कहीं जाने की जरूरत नहीं है। पिता के मना करने पर अमन ने जाने से इनकार कर दिया तो प्रेम अपने दोस्त के साथ लौट आया। हत्याकांड में पकड़े गए दीवेंद्र उर्फ देवदत्त ने यह पूरी कहानी पुलिस को बताई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि अमन जन्माष्टमी की रात प्रेम के साथ चला जाता तो मर्डर उसी रात हो जाता। मुख्य आरोपी प्रेम पटेल अभी फरारपकड़े गए शिवम और दीवेंद्र ने कई सनसनीखेज बातें बताई हैं। इससे लग रहा है कि हत्याकांड में रुपए के लेनदेन का मामला छोटा है। इससे ज्यादा खुन्नस प्रेम की रिश्तेदार युवती से अफेयर को लेकर थी। फिलहाल शिवम और दीवेंद्र को जेल भेज कर पुलिस की 3 टीमें प्रेम पटेल की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। 45 हजार रुपए के गहने चोरी का आरोप, पूछताछ से बदल रही जांचज्वेलर अमन सोनी की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी दीवेंद्र उर्फ देवदत्त पटेल को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया था। आरोपी शिवम पटेल रविवार को ही पकड़ लिया गया था। ​​​​​​ शिवम पटेल और देवदत्त से पुलिस अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की। दोनों के बयान से साफ नहीं हो सका कि हत्या की मेन वजह क्या है। हालांकि, इस केस में गहने चोरी होने, उसी की बकाया रकम को लेकर विवाद था। शिवम और देवदत्त ने पुलिस को बताया कि प्रेम पटेल ने उनसे यही कहा था कि अमन से लेनदेन का मामला है, उसे बुलाया है। यदि वो नहीं आता तो हरखपुर उससे मिलने चलेंगे। चाकू से गोद कर हत्या करने और नहर में फेंक देने के इस मामले में अब तक यही साफ हुआ है कि मारे गए अमन सोनी और प्रेम पटेल के बीच कुछ विवाद था। एक बात यह भी सामने आई कि कुछ माह पहले अमन सोनी की दुकान से एक बैग चोरी हुआ था। इसका आरोप प्रेम पटेल पर लगा था। तब कहा गया था कि उसमें 45 हजार के गहने थे। प्रेम पटेल ने 15 हजार रुपए दे दिए थे, जबकि 30 हजार रुपए बकाए थे। यही रुपए के लिए प्रेम और अमन के बीच विवाद चल रहा था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अमन और प्रेम के बीच विवाद की जड़ दूसरे लोगों से ही सामने आई है। असल वजह उसके पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगी। पूछताछ और सबूतों के बाद पुलिस की जांच बदल रही है। रविवार को क्या हुआ था, पूरी कहानी जानिए...प्रयागराज शहर से 30 किमी दूर मऊआइमा थाना के हरखपुर में रविवार को दिनदहाड़े ज्वेलर अमन सोनी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामा और राहगीरों ने दौड़ाया तो ज्वेलर को नहर में फेंक कर बदमाश भाग गए। लोगों ने दौड़ाकर एक हमलावर को पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, दोपहर 3 बजे के करीब परिजन प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर पहुंचे। यहां ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया। बहादुरपुर होलागढ़ में अजय कुमार सोनी रहते हैं। उनका बेटा अमन सोनी (25) मऊआइमा थाने के कंचनपुर गांव में मकान बनवाया था। इसी मकान में रहकर वह ज्वेलर्स का काम करता था। अमन की अभी शादी नहीं हुई थी। मां-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन नेहा है। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया बदमाश शिवम पटेल है। उसने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे बालाडीह गांव के रहने वाले प्रेम पटेल ने अमन सोनी को फोन कर बुलाया। कहा कि गहनों का ऑर्डर देना है। अमन बाइक से प्रेम से मिलने पहुंचा। तभी हमने अमन पर हमला कर दिया। बचाने के लिए लोग दौड़े, तो अमन को नहर में फेंकाअमन के मामा अनिल कुमार सोनी ने बताया- मैं बालाडीह गांव से गुजर रहा था। हरखपुर शारदा सहायक नहर के पास देखा कि 3-4 लोग भांजे अमन सोनी पर चाकू से हमला कर रहे थे। मुझे देखते ही उन लोगों ने हत्या कर भांजे को नहर में फेंक दिया। हत्या करने वालों में प्रेम पटेल, शिवम पटेल और देवदत्त पटेल शामिल थे। तीनों ने मिलकर अमन की चाकू से गला रेत कर हत्या की है। मुझे देखते ही तीनों हमलावर बाइक से भागने लगे। लेकिन, शिवम पटेल बाइक पर नहीं बैठ पाया। उसे लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। ---------------------- ये खबर भी पढ़िए- फौजी की मां बोली- पिता के सामने कसाई जैसा मारा: मेरठ में कार में झटपटाते रहे; जो बचाने आया उसके भी सिर फोड़ दिए 'मेरे बेटे कपिल की क्या गलती थी। उसने केवल ये कहा था कि मुझे जाने दो। गुंडों ने उसे बुरी तरह पीटा। उसके पिता कार के अंदर बंद थे। वह अंदर ही छटपटाते रहे। पिता के सामने बेटे को गुंडों ने कसाइयों की तरह मारा। वह तो मेरे बेटे को मार डालते। जो बचाने गए, उसके सिर भी फोड़ दिए। पढ़िए मां की पूरी बातचीत...

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:09 am

बिजनेस छोड़ खेती शुरू की, अब 20 लाख की इनकम:200 साल तक फ्रूट देने वाला पेड़ लगाया; चने की पत्तियां, नींबू-मौसमी से भी मोटी कमाई

दौसा के एक किसान ने 24 साल पहले अपना बिजनेस बंद किया था तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि वो इस फील्ड में सफल होंगे। सक्सेस के लिए उन्होंने खेती के आधुनिक तरीकों के साथ परंपरागत सिस्टम से भी काफी कुछ सीखना शुरू किया। जयपुर की जोबनेर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से ली ट्रेनिंग ने भी फायदा पहुंचाया। शुरुआती दौर में गेहूं और सरसों की फसल से ही आय होती थी। सरसों की खेती छोड़ गेहूं और चने के साथ फलों की खेती करना शुरू किया। साथ में डेयरी और वर्मी कम्पोस्ट की यूनिट लगाई। आज इनकी सालाना कमाई 18 से 20 लाख रुपए है। ये कहानी है दौसा के मीतरवाड़ी गांव में रहने वाले किसान रामजीलाल शर्मा की। इतना ही नहीं अपने खेत में बेल के पेड़ लगाए हैं, जो 200 साल तक फल देगा। म्हारे देस की खेती में इस बार पढि़ए उस किसान की कहानी, जिनके सवाल किताबों में भी पूछे जाते हैं... बर्तनों का बिजनेस था, पिता की मौत के बाद खेत संभाला रामजीलाल शर्मा का जमवारामगढ़ (जयपुर) में बर्तनों का बिजनेस था। साल 2001 में पिता घासीराम शर्मा का निधन हो गया। इसके बाद परिवार के लिए उन्हें अपना बिजनेस बंद करना पड़ा। परिवार के हिस्से में 14 बीघा जमीन आई थी। इसी जमीन पर उन्होंने खेती करने का निर्णय लिया। उन्होंने तय किया कि वे गेहूं और सरसों के आगे कुछ करेंगे। साल 2001 में जोबनेर के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जाकर खेती किसानी की ट्रेनिंग ली। वर्मी कम्पोस्ट बनाना भी सीखा। फिर कम्पोस्ट की यूनिट लगाई। इससे फसलों को फायदा हुआ और जमीन की उर्वरक क्षमता बढ़ी।अब खेत में उनके 150 मीट्रिक टन वर्मी कम्पोस्ट की यूनिट है। 50 किलो के बैग में वर्मी कम्पोस्ट की पैकिंग प्रति बैग 400 रुपए के हिसाब से बेच रहे हैं। सरसों की खेती बंद की, फल लगाए इस दौरान रामजीलाल शर्मा ने सरसों की खेती बंद कर अपने खेत में नींबू, मौसमी, किन्नू और माल्टा के पौधे लगाए। रामजीलाल शर्मा ने बताया कि इन्हें खेतों में इसलिए लगाया था कि जड़ों में दीमक नहीं लगती। इसके साथ जहां इनके आस-पास आम के पौधे लगा दिए। खेत की बाड़ेबंदी पर सहजन के 1250 पेड़ लगा रखे हैं। जिनकी फलियां दिल्ली तक सप्लाई होती हैं। मैथी के पत्ते देखकर शुरू किया चने के पत्तों को बेचना रामजीलाल शर्मा ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने चने के पत्तों को बेचना शुरू किया था। इसकी आइडिया उन्हें मैथी के पत्तों को देखकर आया था। उन्होंने बताया कि चने पर फूल आने से पहले 35 दिन की फसल में आए पत्तों को तोड़ता हूं। इसके बाद सोलर ड्रायर की मदद से इन्हें सुखाया जाता है। इसके लिए पॉली कार्बोनेट शीट बनाकर अंदर एक रैक बना रखी है। इसमें पत्ते सुखाकर 50-50 ग्राम की पैकिंग बनाकर सब्जी बनाने के लिए बेचता हूं। मौसमी के पेड़ों के बीच लगाए बेल के 2 हजार पेड़ किसान ने बताया कि मौसमी के पेड़ों के बीच जगह बची थी। इसलिए इनके ​बीच बेल के पेड़ लगा दिए। बेल के करीब 2 हजार पेड़ उन्होंने अपने खेत में लगाए हैं। दावा है कि बेल का पेड़ 200 साल तक फल देगा। एक पेड़ सालाना 1 से 5 क्विंटल फल देता है, जिससे 10 से 15 हजार तक की कमाई होगी। अगले साल गर्मी तक ये फल देना शुरू कर देंगे। साथ ही बेल से जूस, मुरब्बा और बेल गिरी की प्रोसेसिंग भी की जाती है, जो 100 रुपए किलो तक बिकती है। रामजीलाल ने बताया कि बेल की पत्तियों की भी बाजार में डिमांड है। ऐसे में अगले साल से इनकी पत्तियां भी सुखाकर बेचना शुरू करने की योजना है। किसानों को देते हैं ट्रेनिंग, बुक में इनके बारे में सवाल रामजीलाल शर्मा ने खेती में कई नवाचार किए और इसी का नतीजा है कि वे अब सालाना 18 से 20 लाख रुपए कमा रहे हैं। प्रगतिशील किसान के तौर पर साल 2016 में राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला था। किसान से संबंधित जनरल नॉलेज की किताब में उनको लेकर सवाल भी है। इतना ही नहीं रामजीलाल 2012 में जिले में सबसे ज्यादा 6 हजार 900 लीटर दूध उत्पादन कर पहले नंबर पर आए थे। उन्हें प्रदेश में होने वाले अलग-अलग ट्रेनिंग सेशन में बुलाया जाता है। जहां वे किसानों को अपने द्वारा किए नवाचार और खेती को लेकर नए-नए आइडिया शेयर करते हैं। .... खेती-किसानी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... ऑस्ट्रेलियाई केंचुए ने जालोर के युवा किसान की किस्मत बदली:खेती का नया मॉडल बनाया, उसकी तैयार जैविक खाद की डिमांड कई राज्यों में पहले लंबी पढ़ाई और फिर कई साल तक नौकरी नहीं मिलने ने निराश किया। फिर नौकरी की तलाश छोड़कर वर्मी कंपोस्ट से कमाई की राह पर चल पड़े। उन्होंने जैविक खाद और नर्सरी के जरिए खेती का नया मॉडल तैयार किया। पूरी खबर पढ़िए...

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:09 am

दतिया विधानसभा से BSP प्रत्याशी रहे लोकेंद्र अहिरवार पर FIR:सोशल मीडिया पर अफसरों के खिलाफ किया था विवादित पोस्ट

दतिया में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद बसपा नेता के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की गई है। फेसबुक पर वायरल वीडियो में बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लोकेंद्र अहिरवार ने जिला प्रशासन और कलेक्टर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। वीडियो में लोकेंद्र ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जानवर कहकर संबोधित किया। उन्होंने किसानों को खाद की कीमतों को लेकर मुद्दा उठाया। उनका आरोप था कि 1300 रुपए की खाद की बोरी किसानों को 1700 रुपए में बेची जा रही है। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर कृषि विकास खंड के वरिष्ठ अधिकारी राजकुमार यादव ने बड़ौनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लोकेंद्र अहिरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। लोकेंद्र 2023 के विधानसभा चुनाव में दतिया से बीएसपी के प्रत्याशी थे। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:08 am

इंदौर-उज्जैन मेट्रो 10 हजार करोड़ में चलेगी, 11 स्टेशन बनेंगे:डीएमआरसी ने दिया प्रेजेंटेशन; सीएम करेंगे रिव्यू फिर कैबिनेट में रखेंगे

इंदौर से उज्जैन तक 45 किलोमीटर तक मेट्रो दौड़ेगी। इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो गई है। जल्द ही सीएम डॉ. मोहन यादव रिव्यू करेंगे। इसके बाद कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। हालांकि, फंड और डिपो के लिए सरकारी जमीन जैसी कुछ अड़चनें हैं। जिससे प्रोजेक्ट ने रफ्तार नहीं पकड़ी है। दिल्ली मेट्रो ने दोनों शहरों की फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें इसे मेट्रो के लिए अच्छा बताया था। इसके बाद डीपीआर तैयार की गई। इस प्रोजेक्ट में करीब 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। वहीं, लगभग 45 किमी के ट्रैक में 11 स्टेशन बनेंगे। 4.5 किमी का ट्रैक उज्जैन शहर में अंडर ग्राउंड रखने का प्रस्ताव है। मेट्रो लवकुश नगर से शुरू होकर उज्जैन रेलवे स्टेशन तक जाएगी। पौन घंटे में सफर पूरा होगा मेट्रो चलने से इंदौर-उज्जैन के बीच सफर में समय कम लगेगा और महाकाल मंदिर तक पहुंचने में दर्शनार्थियों को आसानी होगी। उज्जैन पहुंचने का समय लगभग आधा रह जाएगा। अभी बस से करीब 2 घंटे तो कार से करीब डेढ़ घंटा लगता है। दोपहिया से लगभग दो घंटे लगते हैं। मेट्रो 45 से 50 मिनट में लवकुश चौराहा से उज्जैन पहुंचेगी। यह 11 स्टेशन बनेंगे डीपीआर में भौंरासला, बारोली, धरमपुरी, तराना, सांवेर, पंथ पिपलई, निनोरा, त्रिवेणी घाट, नानाखेड़ा, उज्जैन आईएसबीटी, उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मेट्रो स्टेशन बनेंगे। उज्जैन में मेट्रो को कहां से अंडरग्राउंड किया जाना है, इस पर निर्णय होना है। इंदौर में मेट्रो पहले से है, दूसरे डिपो की जरूरत नहींइंदौर-उज्जैन के बीच प्रस्तावित मेट्रो के लिए दिल्ली मेट्रो ने फिजिबिलिटी स्टडी की। इसके बाद डीपीआर का ड्रॉफ्ट बनाया गया। इसमें लागत, स्टेशनों की संख्या तय की गई है। इस प्रोजेक्ट में स्टेशनों की संख्या कम रहेगी। इंदौर-उज्जैन के बीच सड़क मार्ग की दूरी करीब 55Km है। इसके आसपास से ही मेट्रो गुजर सकती है। यह रोड पहले से ही सिक्स लेन किया जा रहा है। वहीं, यहां पर ज्यादा भू-अर्जन भी नहीं करना पड़ेगा। सांवेर के पास रेवती में मांगी जमीनइंदौर में पहले से मेट्रो का संचालन हो रहा है, इसलिए दूसरे डिपो की जरूरत नहीं होगी। इंदौर के लवकुश चौराहे से उज्जैन तक मेट्रो पहुंचेगी। उज्जैन में डिपो के लिए जमीन तलाश की गई। कुल 49.7 एकड़ सरकारी जमीन उज्जैन के आसपास नहीं मिली। इस वजह से सांवेर के पास रेवती में जमीन मांगी गई। देश में कई शहरों में मेट्रो और रैपिड रेल चल रही हैं। दिल्ली मेट्रो सबसे बड़ी प्रणाली है और इसके अलावा रैपिड रेल दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर भी चल रही है। रैपिड रेल गुरुग्राम में भी उपलब्ध है। इसमें सीटिंग व्यवस्था ज्यादा रहेगी, क्योंकि यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा करना पड़ती है। दिल्ली मेट्रो ने ही की थी फिजिबिलिटी स्टडीइंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने के लिए साल 2022-23 में फिजिबिलिटी स्टडी दिल्ली मेट्रो ने ही की थी, जो सरकार को सौंपी गई थी। इस रिपोर्ट के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में बतौर प्रभारी मंत्री बैठक ली। इसमें कहा था कि मेट्रोपोलिटन सिटी में दोनों शहरों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट सबसे बेहतर है। इसके बाद प्रोजेक्ट को लेकर रफ्तार तेज तो हुई, लेकिन फंड को लेकर अड़चन है। मेट्रो से जुड़े एक अफसर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में कम से कम 3 साल लगेंगे। ऐसे में यह सिंहस्थ से पहले शुरू नहीं हो सकता। स्टेशन कम रहेंगे तो लागत भी कम आएगीभोपाल में प्रायोरिटी कॉरिडोर के सुभाष नगर से एम्स के बीच कुल 8 मेट्रो स्टेशन बन रहे हैं। एक स्टेशन की लागत 50 करोड़ रुपए से अधिक है। दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो के कम स्टेशन रहेंगे। इससे राशि बचेगी और लागत भी कम आएगी। एलिवेटेड और अंडरग्राउंड रहेगी मेट्रोमेट्रो कार्पोरेशन सूत्रों के अनुसार इंदौर-उज्जैन रोड पर मेट्रो को एलिवेटेड रखा जाएगा। इसके लिए सड़क के बीच स्थित डिवाइडर पर मेट्रो के पिलर खड़े किए जाएंगे। वहीं, नानाखेड़ा से उज्जैन रेलवे स्टेशन तक मेट्रो अंडर ग्राउंड रहेगी। हालांकि कितने किमी का कितना हिस्सा एलिवेटेड रहेगा और कितना अंडरग्राउंड रहेगा, यह डीपीआर तैयार होने के बाद ही पता चलेगा। 135 किमी अधिकतम रफ्तारइंदौर व उज्जैन के बीच हाइब्रिड मोड में मेट्रो का संचालन किया जा सकता है। इसकी अधिकतम रफ्तार 135 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहेगी। वर्तमान में दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में इस तरह हाइब्रिड मोड में मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। पूर्व में सिंहस्थ के पहले इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन 10 हजार करोड़ रुपए का बजट जुटाना राज्य शासन के लिए आसान नहीं है। यही वजह है कि यह प्रोजेक्ट सिंहस्थ के पहले पूरा नहीं हो पाएगा। एक तिहाई रह जाएगा ट्रैफिकइंदौर और उज्जैन का करीब 75 प्रतिशत ट्रैफिक सड़क मार्ग से ही आना-जाना करता है। हजारों लोग इंदौर-उज्जैन में अप-डाउन करते हैं। इससे सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। ऐसे में इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो बेहतर कनेक्टिविटी का बड़ा विकल्प हो सकता है। दोनों शहरों के बीच मेट्रो चलने के बाद सड़क मार्ग का ट्रैफिक एक तिहाई रह जाएगा। यह खबर भी पढ़ें... इंदौर मेट्रो के फेज-2 का जनवरी 2026 तक टारगेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर मेट्रो का वर्चुअल लोकार्पण किया। इसके साथ ही 1520 करोड़ रुपए की लागत से सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर तैयार यलो लाइन में कॉमर्शियल रन शुरू हो गया। हालांकि, इंदौर में अभी सिर्फ 5.9 किमी पर ही मेट्रो चलेगी। जबकि पूरा प्रोजेक्ट 31 किमी लंबा है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:05 am

स्कूटी की डिग्गी से तीन लाख रुपए चुराए, तीन गिरफ्तार:सतना पुलिस ने नकदी, बाइक और मोबाइल बरामद किया; भेजा जेल

सतना में सिटी कोतवाली पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी से 3 लाख रुपए की चोरी के मामले में गुरुवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की नकदी, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप संचालक राजमन गुप्ता 19 अगस्त को इंडियन बैंक की संग्राम कॉलोनी शाखा से 3 लाख रुपए निकालकर स्कूटी की डिग्गी में रखकर दुकान जा रहे थे। जयस्तंभ चौक पर सब्जी खरीदते समय बदमाशों ने डिग्गी का लॉक तोड़कर पैसे चुरा लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों बबलू कुमार और रामशरण को धवारी क्षेत्र से नशीले सिरप के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने दुबराज और संजय कंजर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने पन्ना से दुबराज को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि संजय अभी फरार है। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले 15 दिनों से शहर के विभिन्न बैंकों की रैकी कर रहे थे। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक (एमपी 18 जेडजी 2864), दो मोबाइल फोन और चोरी की नकदी बरामद की है। 60 से अधिक सीसीटीवी खंगाली पुलिसटीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि वारदात की शिकायत मिलते ही टीम को छानबीन में लगाया गया। संग्राम कालोनी स्थित बैंक से ले कर जयस्तंभ चौक तक एवं इसके अलावा शहर से बाहर निकलने वाले बाईपासो के लगभग 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसके आधार पर संदिग्ध चिह्नित किए गए।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:03 am

बाबा रामदेवजी का मेला, 2-लाख श्रद्धालु रोजाना कर रहें दर्शन:कतारों के ऊपर से बनाई पुलिया; कंधे पर घोड़ा, कमर से झांकी की गाड़ी बांधकर ला रहे भक्त

जैसलमेर के रावदेवरा भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी 25 अगस्त से 641वें भादवा मेले विधिवत तौर पर आगाज होगा। लेकिन, भाद्रपद महीना शुरू होने के साथ ही यानी 10 अगस्त से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए आना शुरू हो गए। अभी रोजाना दो लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर रहे हैं। बाबा के दर्शन के लिए कोई पैदल तो कोई दंडवत धोक लगाते आ रहा है। किसी ने कंधे पर बाबा को चढ़ाने के लिए घोड़ा लिया है तो किसी ने हाथों में बाबा की नेजा (ध्वजा) थाम रखी है। डीजे पर नाचते श्रद्धालु बाबा के जयकारें लगाते हुए रामदेवरा पहुंच रहे हैं। समाधि समिति की माने तो 7 सितंबर तक चलने वाले मेले में करीब 60 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। मेले में राजस्थान के साथ गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, असम, बंगाल समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। 1200 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर आए भक्त बाबा को कपड़े से बना घोड़ा चढ़ाने झालावाड़ से आए श्रद्धालु कैलाश (50) ने बताया-मैं 700 किलोमीटर पैदल चलकर रामदवेरा पहुंचा हूं। घोड़े का वजन मुझे याद नहीं है। बाबा से कोई मन्नत नहीं मांगी है, बस बाबा की समाधि के दर्शन करने आया हूं। उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोसला गांव से बाबा की झांकी सजी गाड़ी कमर से बांधकर लाए श्रद्धालु राकेश राजपूत ने बताया-हम 26 जुलाई को बाबा की दूज पर घर से चले थे। 22 दिन पैदल चलकर 1200 किलोमीटर की दूरी तय की है। मेरे साथ दो लोग और है। हमने कोई मन्नत नहीं मांगी है, बस बाबा के दर्शन करने है। बाबा की कृपा से पूरा सफर सही से गुजरा। पैरों में छाले जैसी कुछ भी चीज नहीं हुई। गाड़ी में 22 दिन से अखंड ज्योत जल रही है। गुजरात के बड़ोदरा से पहली बार रामदेवरा समाधि के दर्शन करने आई श्रद्धालु ममता सिसोदिया ने कहा-मंदिर में दर्शनों के लिए की गई व्यवस्था बहुत अच्छी है, लेकिन अभी गर्मी बहुत है। बाबा से कोई मन्नत नहीं मांगी, बस बाबा के दर्शन की इच्छा थी, बाबा ने बुलाया और हम दर्शन के लिए आ गए। पंजाब से आए 280 सेवादार मेले में कर रहे है सफाई भादवा मेले के दौरान पंजाब के फ़जलिका से आए 280 सेवादार मेले में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे है। इन सेवादारों को संभालने वाले अनिल ने बताया- मैं पिछले 11 साल से यहां आ रहा हूं। ये 12वां साल है। पंचायत ने सफाई के लिए एक जोन ठेकेदार को दिया है। बाकी हम सेवादार संभाल रहे हैं। हम यहां दिन में 3 समय सुबह, दोपहर और शाम को सफाई कर रहे हैं। हमारे साथ जो सेवादार है उनमें आधे, पुरुष और आधी महिलाएं है। जो बुजुर्ग महिलाएं है उनको रामसरोवर पर लगाया हुआ है। जवान सेवादारों को लाइनों के पास, वीआईपी रोड और पोकरण रोड़ पर लगाया हुआ है। हम 10 दिन के लिए सेवा करने आते है। 3 शिफ्ट में 100 पुजारी करवा रहे श्रद्धालुओं को दर्शन समिति के व्यवस्थापक कमल छंगाणी ने बताया- मंदिर में 100 पुजारी 3 शिफ्ट में श्रद्धालुओं को दर्शन करवा रहे हैं। वर्तमान में बाबा रामदेव समाधि पर सुबह 4 बजे अभिषेक आरती, 8 बजे भोग आरती, शाम 4 बजे छोटी आरती, शाम 7.30 बजे बड़ी आरती और रात 9 बजे मंगल आरती की जाती है। रोजाना 2 लाख लोग बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर लिए हैं। पैदल मार्ग पर टीनशेड, कतारों के ऊपर पुलिया बनाई व्यवस्थापक ने बताया-दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को धूप और बारिश से बचाने के लिए समाधि समिति ने मंदिर के गेट से एक किलोमीटर लंबाई में टीन शेड लगाए हुए है। टीन शेड के नीचे हवा के लिए पंखे और पानी के लिए नल लगाए गए है। इस टीनशेड के नीचे नोखा चौराहे से मंदिर के गेट तक श्रद्धालुओं के लिए 6 लाइन बनाई गई है। मंदिर परिसर में इसकी संख्या 8 की गई है। इसके साथ ही भारी भीड़ उमड़ने के चलते रामदेवरा ग्राम पंचायत ने श्रद्धालुओं की कतारों के ऊपर दो अस्थाई पुलिया बनाई है। श्रद्धालु इनकी मदद से कतारों को पार रेलवे स्टेशन और पोकरण रोड की तरफ जा सकते है। 111 होमगार्ड, 521 सुरक्षाकर्मी तैनात, 264 सीसीटीवी से निगरानी पोकरण डीएसपी भवानी सिंह ने बताया- मेले में सुरक्षा के लिए समाधि समिति ने अपने स्तर पर भी व्यवस्था की है। समिति की ओर से मंदिर परिसर में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए है। साथ ही 111 होमगार्ड और सुरक्षा कर्मचारी लगाए है। इसके अलावा, प्रशासन की ओर से 521 पुलिसकर्मी, आरएसी और यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर के बाहर के क्षेत्र के लिए प्रशासन ने 64 सीसीटीवी कैमरे लगाए है। ये कैमरे रामदेवरा की सभी मुख्य सड़कों, चौराहों, लाइनों के पास लगाए गए है। इसके लिए वीआईपी रोड पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से पुलिस और प्रशासन मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी का कंट्रोल रूम मंदिर परिसर में ही बना हुआ है। पोकरण एसडीएम लाखाराम को मेलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। रामसरोवर तालाब पर एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। 7 सूचना केंद्रों पर 50 टीचर ड्यूटी दे रहे है। जो मेले में भटकने वाले लोगों को परिवार से मिलाने का काम कर रहे हैं। 9 जगह पार्किंग की व्यवस्था रामदेवरा मेले को लेकर पार्किंग का 72 लाख रुपए का टेंडर हुआ है। ये टेंडर रामदेवरा के पास स्थित दिधू गांव के जयपाल सिंह के नाम पर हुआ है। पार्किंग के लिए रामदेवरा में 9 पॉइंट बनाए गए हैं। पार्किंग शुल्क के तौर पर बाइक, स्कूटी और थ्री व्हीलर टैक्सी से 20 रुपए, जीप, कार, ट्रैक्टर से 100 रुपए, मिनी बस और 21 सीट से बड़े वाहनों से 120 रुपए, ट्रक और बड़ी बसों से 150 रुपए पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। गोमट से आने वाले रास्ते को बंद किया गोमट से रामदेवरा आने वाले सीधे सड़क मार्ग को प्रशासन ने वाहनों के लिए बंद कर दिया है। प्रशासन ने गेट पर मिट्टी डाल दी है। यहां से केवल पैदल यात्री निकल सकते हैं। वाहन चालकों को पोकरण से रामदेवरा आने वाले नेशनल हाईवे की तरफ डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने ये फैसला पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए लिया है। 7 यात्री विश्राम गृह बनाए, सफाई के लिए 3 जोन में बांटा क्षेत्र रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर ने बताया-रामदेवरा ग्राम पंचायत ने 7 यात्री विश्राम गृह बनाए है। जिसमें यात्री आराम कर सकते है। सफाई व्यवस्था के लिए कस्बे को 3 जोन में बांटा है। प्रत्येक जोन में 75 सफाई कर्मचारी और 3 ट्रैक्टर लगाए गए है। इसके अलावा कचरा उठाने के लिए 4 कचरा संग्रह वाहन भी लगाए गए है। साथ ही पंचायत की ओर से पार्किंग की व्यवस्था और अतिरिक्त टेंट भी लगाए गए हैं। बिजली-जलदाय-चिकित्सा विभाग की ये तैयारी जलदाय विभाग के जेईएन तुलछाराम ने बताया- मेले में 16 पानी के टैंकर और 100 से ज्यादा नल लगाए गए है। यात्रियों के लिए मीठा पानी बिलिया डेम से लाया जा रहा है। ज्यादा भीड़ होने की स्थिति में अतिरिक्त टैंकरों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। बिजली डिस्कॉम जेईएन राहुल गर्ग ने बताया-मेले के लिए 10 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए है। 11 केवी बिजली लाइन को भूमिगत किया गया है ताकि शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या ना हो। सभी जगह वायर की क्वालिटी की जांच की गई है। सड़कों और चौराहों पर रोड़ लाइट लगाई गई है। चिकित्सा प्रभारी भवानी सिंह ने बताया- मेले में 100 डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारी तैनात किए है। परिसर में ही मेडिकल चौकी स्थापित की गई है। भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारी लगाए जाएंगे। 24 घंटे इमरजेंसी एंबुलेंस हॉस्पिटल में तैनात रहेगी। मेले में खाद्य सामग्री की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा टीम तैनात की गई है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:00 am

सरगुजा-बिलासपुर में 3 दिन भारी बारिश:कोरबा-जशपुर समेत 13 जिलों में आंधी चलेगी, बिजली गिरेगी, दक्षिणी हिस्से में मौसम सामान्य; रायपुर-रायगढ़ में देर-रात से बूंदाबांदी

छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग में एक-दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग ने आज कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा इन छह जिलों में भारी बारिश, बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर, जीपीएम, कोरिया, सूरजपुर और मुंगेली इन 7 जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने का यलो अलर्ट है। दक्षिणी हिस्से में मौसम सामान्य रहेगा। पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। रायपुर और रायगढ़ में देर रात से ही बूंदाबादी हो रही है। तापमान की बात करें तो गुरुवार को सबसे अधिक तापमान 32.5C दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.0C दुर्ग में दर्ज किया गया। सिस्टम कमजोर, बस्तर में कम बरसेगा पानी सिनौप्टिक सिस्टम की बात करें तो छत्तीसगढ़ के मध्य भागों और उससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश में बना लो प्रेशर एरिया कमजोर हो गया है। हालांकि, इससे जुड़ा साइक्लोन सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में एक्टिव है। 1 जून से अब तक 794 मिमी पानी बरसा 1 जून से अब तक प्रदेश में 794 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा 1148.1 मिमी पानी बरसा है। बेमेतरा में सबसे कम 391.8 मिमी बारिश हुई है। जून से जुलाई के बीच 623.1 MM मिमी बारिश प्रदेश में 1 जून से 30 जुलाई तक कुल 623.1 MM मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 558MM के करीब बारिश का अनुमान लगाया था। यानी अनुमान से 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। वहीं सिर्फ जुलाई महीने की बात करें तो कुल 453.5 मिमी बारिश हुई है। पिछले 10 सालों में सिर्फ 2 बार ही जुलाई में बारिश का आंकड़ा 400MM पार हुआ है। 2023 में जुलाई माह में प्रदेश में सबसे ज्यादा 566.8MM पानी बरसा था। इससे पहले 2016 में 463.3MM पानी गिरा था जानिए इसलिए गिरती है बिजली दरअसल, आसमान में विपरीत एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं। ये विपरीत दिशा में जाते हुए आपस में टकराते हैं। इससे होने वाले घर्षण से बिजली पैदा होती है और वह धरती पर गिरती है। आकाशीय बिजली पृथ्वी पर पहुंचने के बाद ऐसे माध्यम को तलाशती है जहां से वह गुजर सके। अगर यह आकाशीय बिजली, बिजली के खंभों के संपर्क में आती है तो वह उसके लिए कंडक्टर (संचालक) का काम करता है, लेकिन उस समय कोई व्यक्ति इसकी परिधि में आ जाता है तो वह उस चार्ज के लिए सबसे बढ़िया कंडक्टर का काम करता है। जयपुर में आमेर महल के वॉच टावर पर हुए हादसे में भी कुछ ऐसा ही हुआ। आकाशीय बिजली से जुड़े कुछ तथ्य जो आपके लिए जानना जरूरी आकाशीय बिजली से जुड़े मिथ

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:00 am

बिलासपुर में ढाबा में बदमाशों ने मचाया आतंक:संचालक ने शराब पीने से मना किया तो की पिटाई, 3 दिन बाद नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के गुरुनानक ढाबे में बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। शराब पीने से मना करने पर उन्होंने संचालक से मारपीट की और पथराव किया। पुलिस ने 3 दिन तक मामले में कार्रवाई नहीं की। बाद में SSP रजनेश सिंह की हस्तक्षेप के बाद एक नाबालिग सहित 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दरअसल, यह मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। रायपुर रोड में गुरु नानक ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट संचालित है। 17 अगस्त की रात अंकित तिवारी और छोटू कश्यप खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खाने का ऑर्डर किया, जिसके बाद कहा कि हम यहां बैठकर शराब पियेंगे। लेकिन, संचालक कुशल माखीजा ने उन्हें मना कर दिया। इस दौरान दोनों युवक वापस चले गए। दूसरे दिन ढाबे में घुसकर की मारपीट, पथराव भी किया इसके बाद 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे ढाबा संचालक काउंटर पर बैठा था। उसी समय अंकित, छोटू कश्यप अपने 10 से 15 साथियों के साथ ढाबा पहुंचा और के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतनी ही नहीं बदमाशों ने ढाबा में पथराव भी किया। संचालक की रिपोर्ट पर नहीं की कार्रवाई ढाबा संचालक ने CCTV वीडियो के साथ मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि वीडियो में बदमाश ढाबा में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और पथराव करते साफ दिख रहे हैं। SSP की फटकार के बाद हुई कार्रवाई जब मामला एसएसपी रजनेश सिंह तक पहुंचा तो, उन्होंने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद चकरभाठा पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला निवासी अंकित तिवारी, सिरगिट्‌टी क्षेत्र के तिफरा निवासी छोटू उर्फ हितेश कश्यप, तिफरा के बछेरापारा निवासी निखिल चंद्राकर और अनिल सोनी उर्फ डोम सहित नाबालिग शामिल है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 7:59 am

कर्नल सोनाराम चौधरी का आज होगा अंतिम संस्कार:पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव मोहनगढ़, मंत्री केके विश्नोई समेत कई नेता व लोग देंगे श्रद्धांजलि

बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का शव गुरुवार रात जैसलमेर जिले में स्थित मोहनगढ़ कस्बे में लाया गया। उनके पैतृक निवास पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शुक्रवार सुबह 11 बजे मोहनगढ़ कस्बे में उनका अंतिम संस्कार होगा। उनकी शवयात्रा में शामिल होने व श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्री केके विश्नोई समेत कई नेता, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मोहनगढ़ पहुंचे। गौरतलब है कि कर्नल सोनाराम चौधरी का बुधवार रात को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। गुरुवार को सड़क मार्ग से शव को बाड़मेर से जैसलमेर स्थित मोहनगढ़ कस्बे लाया गया। कर्नल के परिवार में उनकी पत्नी विमला चौधरी और एक पुत्र डॉ रमन चौधरी हैं। दिल्ली में बुधवार को हुआ निधनकर्नल सोनाराम चौधरी दिल्ली में एक मीटिंग में शामिल होने गए थे। बुधवार रात उनके सीने में दर्द होने पर पास ही स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका ऑपरेशन हुआ। इसके बाद उन्होंने खुद को स्वस्थ्य बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की ​थी। ऑपरेशन के बाद कर्नल सोनाराम ने बेटे डॉ. रमन चौधरी से बात की। बुधवार रात करीब 11.15 बजे उनका निधन हो गया। बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी हॉस्पिटल पहुंचे थे। गुरुवार दोपहर पार्थिव देह पहुंची बाड़मेरगुरुवार को दोपहर 2.30 बजे कर्नल सोनाराम चौधरी की पार्थिव देह उत्तरलाई एयरबेस पहुंची। वहां से अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह उनके बाड़मेर निवास पर लेकर गए। यहां बाड़मेर निवास पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, बायतु विधायक हरीश चौधरी, विधायक आदूराम मेघवाल, शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी समेत कांग्रेस, बीजेपी के कई नेता अंतिम दर्शन करने पहुंचे। गुरुवार शाम को सड़क मार्ग से उनके पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ लाया गया। जहां कई जनप्रतिनिधि उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शुक्रवार सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ये कर्नल सोनाराम चौधरी की उपलब्धियां पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को राष्ट्रपति से विश्व सेवा पदक, सेनाध्यक्ष चीफ की प्रशस्ति और चीफ ऑफ एयर स्टाफ से प्रशस्ति मिली थी। 20 सालों से ज्यादा समय तक स्कूली शिक्षा और इंजीनियरिंग में स्नातक स्तर की पढ़ाई के दौरान शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट कॅरियर था। इसके बाद, सशस्त्र बलों में 28 सालों तक राष्ट्रीय सुरक्षा और एकीकरण के लिए उत्कृष्ट सेवा की। 1994 में सशस्त्र बलों से स्वैच्छिक सेवानिवृति के बाद 1996 में पहली बार सांसद बने। इसके बाद 98 व 99 में सांसद चुनाव जीते। सेना से हुए रिटायर, फिर राजनीति की पारी की शुरुआतकर्नल सोनाराम चौधरी 4 बार सांसद और 1 बार बायतु विधायक रह चुके हैं। कर्नल के परिवार में उनकी पत्नी विमला चौधरी और एक पुत्र डॉ रमन चौधरी हैं। कर्नल सोनाराम चौधरी ने जोधपुर से बीई, फैलो (एफआईई) में ग्रेजुएशन की थी। इसके बाद वे 1966 में वे भारतीय सेना में शामिल हुए। उन्होंने पूर्वी मोर्चे पर 1971 के युद्ध में भी योगदान दिया था। उन्होंने 1994 में वीआरएस लिया और राजनीति में शामिल हो गए। 1996, 1998, 1999 और 2014 में बाड़मेर-जैसलमेर सांसद रहे। 2014 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी और भाजपा उम्मीद के तौर पर सांसद बने थे। 2004 में वे मानवेंद्रसिंह जसोल के सामने चुनाव हारे थे। बाड़मेर के बायतु विधानसभा क्षेत्र से 1 बार विधायक भी रहे थे। 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस टिकट से गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और केके विश्नोई के सामने चुनाव हार गए। 14 अगस्त 2014 से प्राक्कलन समिति के सदस्य रहे। 1 सितंबर 2014 से रक्षा संबंधी स्थायी समिति के सदस्य रहे। 3 सितंबर 2014 से परामर्शदात्री समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सदस्य रहे। 3 दिसंबर 2014 से लोकसभा सदस्यों के साथ सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रतिमान का उल्लंघन और अपमानपूर्ण व्यवहार संबंधी समिति के सदस्य रहे। यह खबर भी पढ़े...

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 7:58 am