सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे मशीन में तकनीकी खराबी से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 600 बेड वाले इस अस्पताल में एक्स-रे की फिल्म नहीं निकल पा रही है। अस्पताल प्रशासन मरीजों को एंड्रॉयड फोन से एक्स-रे की फोटो खींचकर दे रहा है। विशेषकर दुर्घटना में घायल और अस्थि रोग के मरीजों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तकनीकी खराबी के कारण दूर-दराज से आए कई मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। यह पहली बार नहीं है जब मशीन में खराबी आई है। इससे पहले भी कई बार ऐसी समस्याएं सामने आ चुकी हैं। अस्पताल के प्राचार्य ने इस समस्या को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या आई है और जल्द ही मशीन को ठीक करवा लिया जाएगा। करोड़ों रुपए खर्च करके बनाए गए इस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की यह स्थिति चिंताजनक है। अधिकारी भी इस समस्या से अवगत होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। बता दें कि इससे पूर्व एक्सरे रिपोर्ट कागज पर मिलने को लेकर अखिलेश यादव व संजय सिंह ने एक्स पर सवाल खड़े किए थे। लेकिन उसका हल नहीं निकल सका था।
जालौन में कानपुर-झांसी हाइवे पर देवीपुर के पास एक सड़क हादसे में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार ओमरे की मौत हो गई। हादसे में उनका पुत्र शिवान घायल हो गया। कालपी कोतवाली नगर के मोहल्ला कागजीपुरा निवासी रामकुमार ओमरे अपने 19 वर्षीय पुत्र शिवान के साथ मोटरसाइकिल से रनिया से घर लौट रहे थे। शिवान रनिया में प्राइवेट नौकरी करता है। देवीपुर के पास पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। रामकुमार ओमरे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल शिवान को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के अध्यक्ष अमर सिंह के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित की गई। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। रामकुमार ओमरे सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे। वह पहले पत्रकारिता से भी जुड़े रहे। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और अन्य दलों के नेताओं ने उनके निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
श्रावण मास में महाशिवरात्रि पर होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। नई व्यवस्था 13 जुलाई 2025 रात 12 बजे से 23 जुलाई 2025 रात 10 बजे तक लागू रहेगी। छोटे वाहनों के लिए चार प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। दिल्ली-गाजियाबाद से अमरोहा-मुरादाबाद-रामपुर जाने वाले वाहनों को सिकंदराबाद से होकर जाना होगा। यह मार्ग भूड चौराहा, बुलंदशहर बाईपास, शिकारपुर तिराहा, डिवाई और नरौरा गंगा बैराज पुल से होकर गुजरेगा। 3 तस्वीरें देखिए... मेरठ-हापुड़ से रामपुर-संभल-मुरादाबाद जाने वाले वाहनों के लिए सोना फ्लाईओवर से एनएच-334 का दाहिना मार्ग निर्धारित किया गया है। यह रूट गुलावठी, मिट्ठेपुर और जैनपुर से होकर जाएगा। बरेली, मुरादाबाद, रामपुर और संभल से मेरठ-हापुड़ जाने वाले हल्के वाहनों को नरौरा और डिवाई से होते हुए एनएच-334 की बाईं लेन से जाना होगा। यह मार्ग सोना फ्लाईओवर, ततारपुर और टियाला को कवर करेगा। अलीगढ़ से मेरठ-हापुड़ की यात्रा करने वाले छोटे वाहनों के लिए एनएच-34 की बाईं लेन निर्धारित की गई है। वाहन अरनिया, खुर्जा बाईपास, खुर्जा देहात और बुलंदशहर से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
बलिया के नरही थाना क्षेत्र के टुटवारी गांव में किशोरी से दुष्कर्म और हत्या मामले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्यों ने डीएम प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। माकपा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पहले पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में कामरेड रामकृष्ण यादव, रघुवंश उपाध्याय, अजीत, प्रमोद गौड़ और पवन उपाध्याय शामिल थे। पार्टी सदस्यों ने बताया कि पीड़ित परिवार भूमिहीन है। वे खेतों में मजदूरी करते हैं। परिवार झोपड़ी में रहता है। उन्होंने जिले में बढ़ती महिला और दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता जताई। माकपा ने मामले की जांच में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद देने, पक्का मकान बनवाने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। पार्टी का कहना है कि इससे परिवार सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकेगा।
जशपुर के काईकछार गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक पलट गया। कोलकाता से अनूपपुर जा रहा ट्रक स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हो गया। हादसे में ड्राइवर शाहबाज खान केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काईकछार के ग्रामीणों ने भी मदद की। तीन घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला हावड़ा निवासी 35 वर्षीय शाहबाज का पैर लोहे की सरिया में फंस गया था। तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया। रेस्क्यू में यातायात प्रभारी प्रदीप मिश्रा, एएसआई मनोज सिंह, आरक्षक विकास टोप्पो, रवि कुमार राम और नगर सैनिक रवि डनसेना ने अहम भूमिका निभाई। एसएसपी ने नागरिकों से अपील की है कि दुर्घटना की स्थिति में घायलों की मदद करने से न हिचकें। पुलिस या नजदीकी अस्पताल को तुरंत सूचित करें।
शाहजहांपुर पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बबलू सिंह और पवन के रूप में हुई है। दोनों सिकंदरपुर कला के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से दो दिन पहले छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। घटना का खुलासा तब हुआ जब चमरपुरा कला गांव के वीरेंद्र से गुरुवार को मोबाइल छीना गया। वीरेंद्र खेत की ओर जा रहे थे और फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर बरिखास पुलिया के पास से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मोबाइल पर बात करते हुए चल रहे लोगों को अपना निशाना बनाते थे। बाइक की स्पीड धीमी कर मोबाइल छीनते और फिर तेज रफ्तार से फरार हो जाते थे। एसपी राजेश द्विवेदी के अनुसार, दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय है।
कैथल जिले के राजौंद में बंदर पकड़ने के अभियान को लेकर विवाद गहरा गया है। पार्षद जोनी राणा ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ठेकेदार ने अपने राजनीतिक और प्रशासनिक प्रभाव का दुरुपयोग किया है। जल्दबाजी में टेंडर किया हासिल पार्षद ने बताया कि ठेकेदार ने जल्दबाजी में टेंडर और वर्कआर्डर हासिल किया, लेकिन न तो बंदर पकड़े गए और न ही किसी निर्धारित स्थान पर उन्हें छोड़ा गया। पार्षद ने चेतावनी दी है कि वे इस काम का बिल पास नहीं होने देंगे। मामले में एक और मोड़ आया है। पार्षद दीपा राणा ने ठेकेदार मनदीप नैन को खुली चुनौती दी है। उन्होंने ठेकेदार को दादा खेड़े या मंदिर में बुलाया है। पार्षद बोले-पवित्र स्थल पर सच बताए ठेकेदार दीपा राणा का कहना है कि ठेकेदार ने उन पर पैसे मांगने का झूठा आरोप लगाया है। पार्षदों ने पूरे मामले की शिकायत हरियाणा सरकार से करने की बात कही है। उनका आरोप है कि अभियान पैसा कमाने का जरिया बन गया है। दीपा राणा ने ठेकेदार को चुनौती दी है कि वह या तो पवित्र स्थल पर आकर सच बोले या फिर अपने आरोप वापस ले।
केंद्रीय मंत्री शेखावत पहुंचे खिवांदी:शहीद ऋषिराज सिंह को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र खिवांदी गांव में शहीद ऋषिराज सिंह देवड़ा के घर पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद ऋषिराज सिंह देवड़ा को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल दिया। बता दे कि ऋषिराज सिंह चुरु में लड़ाकू विमान क्रैश होने से शहीद हो गए थे। केंद्रीय मंत्री ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए उन्हें श्रद्धांजलि देकर शहीद के पिता जसवंत सिंह को दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी। इस दौरान मंत्री जोराराम कुमावत सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
जुआ खेलते 8 गिरफ्तार:पुरानी टोंक थाना पुलिस ने एक लाख 12 हजार रुपये जब्त किए
पुरानी टोंक थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती से जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक लाख 12 हजार 260 रुपये जब्त किए। कार्रवाई मैंरु जी के चबूतरे के सामने की गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई। अभियान की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह माटी और वृत्ताधिकारी राजेश कुमार विद्यार्थी ने की। थानाधिकारी नेमी चन्द गोयल के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर दबिश दी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शरीफ (46) कायमखानियों की गली, मोरपाल गुर्जर (53) बम्बोर गेट, राजेन्द्र गुर्जर (28) ककराज कला, सीताराम जाट (48) पहाड़ी, राजेन्द्र सैनी (35) रेडावास तालाब, राजेन्द्र गुर्जर (40) हीरा चौक, राजेश खटीक (40) रजवास और रामराज (30) मोटुका शामिल हैं। सभी आरोपी टोंक जिले के निवासी हैं। इस कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, हैड कांस्टेबल रामरतन, कांस्टेबल यशराज, अनिल और सत्यनारायण शामिल रहे।
टीबी जांच में बूंदी ने रचा इतिहास:100 प्रतिशत NAAT तकनीक से होगी टीबी की जांच
बूंदी जिला टीबी की जांच में नई उपलब्धि हासिल कर चुका है। जिले ने पुरानी माइक्रोस्कोपी पद्धति को पूरी तरह से खत्म कर NAAT तकनीक को अपना लिया है। जून 2025 की मासिक लैब रिपोर्ट से यह पुष्टि हुई है। NAAT यानी न्यूक्लिक एसिड एप्लीफिकेशन टेस्ट एक आधुनिक जांच प्रणाली है। यह टीबी का जल्दी और सटीक पता लगाने में मदद करती है। इससे मरीजों को समय पर इलाज मिल पाता है। साथ ही संक्रमण के प्रसार को रोकने में भी सहायता मिलती है। बूंदी जिले ने अधिकतम NAAT, न्यूनतम माइक्रोस्कोपी के सिद्धांत पर काम किया है। जिले ने यह सुनिश्चित किया कि टीबी मरीजों की जांच दर में कोई कमी न आए। यह पहल राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य में योगदान करेगी। जिले में सभी लैब टेक्नीशियन को 24x7 NAAT जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया है। सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता NAAT का उपयोग बढ़ाना और बूंदी को टीबी मुक्त बनाना है। इस सफलता के पीछे जिला क्षय अधिकारी डॉ. कुलदीप मीणा, लैब तकनीशियन और स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत है। डॉ. मीणा ने बताया कि यह उपलब्धि प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा विभाग और जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन से संभव हुई है।
वाराणसी में राजभर और ठाकुरों के बीच हुई मारपीट के बाद जातिगत अदावत के चलते अब मामला धीरे धीरे राजनीतिक रंग ले रहा है। एक तरफ मंत्री अनिल राजभर और उनके समर्थक तो दूसरी तरफ भाजपा से जुड़े ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह चंचल, को ऑपरेटिव के चेयरमैन राकेश सिंह अलगू, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह समेत अन्य सवर्ण नेता। अब इस मामले में ओमप्रकाश राजभर की भी एंट्री हो गई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने सूबे की पुलिस के मुखिया डीजीपी से मुलाकात कर उन्हें छितौना कांड की जानकारी देते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने दबाव में आकर दूसरे पक्ष से तहरीर लेकर राजभर लोगों पर केस दर्ज किया है जिससे वास्तविक पीड़ित पक्ष के साथ अन्याय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हमले में घायल एक शख्स बीएचयू में कोमा में पड़ा है। सुभासपा की पांच प्रमुख मांगें 1 - पीड़ित परिवार को तत्काल पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए, जिससे उन पर किसी प्रकार का मानसिक या शारीरिक दबाव न डाला जा सके। 2 - गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का समुचित उपचार सरकारी खर्चे पर कराया जाए। विशेष रूप से BHU वाराणसी में कोमा में भर्ती मरीज की देखभाल में कोई कोताही न हो। 3 - थाना चौबेपुर के थाना अध्यक्ष सहित उन सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित/बर्खास्त किया जाए, जिनकी भूमिका पक्षपातपूर्ण, लापरवाह या राजनीतिक दबाव में दिख रही है। 4 - पीड़ित राजभर परिवार के विरुद्ध दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को अविलंब निरस्त किया जाए, ताकि वे बिना भय के न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग कर सकें। 5 - इस पूरी घटना की उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच कमेटी गठित कराई जाए और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, जिससे समाज में कानून का डर और न्याय का भरोसा बना रहे। पहले जानिए मामला क्या था चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी संजय सिंह के खेत में 05 जुलाई को गाय घुस गई। गाय गांव के ही राजभर बिरादरी के लोगों के खेत में घुस गई। उन लोगों ने भी गाय का भगाया तो वह संजय सिंह के खेत में दोबारा घुस गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष ने अनुराग सिंह, संजय सिंह पर तलवार से हमला बोल दिया। दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी डंडा बरसाया। इतना ही नहीं दबंगों ने पुलिस के सामने ही पुलिस जीप से खींचकर संजय और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को पीटा। पुलिस घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, दबंगों ने वहां भी संजय पर हमला कर दिया। दोनों पक्ष से घायल हुए लोगों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। रोजगार एवं श्रम मंत्री अनिल राजभर घायलों से मिलने पहुंचे ट्रामा सेंटर। इस मामले में राजभर बिरादरी के लोगों की तरफ से आई तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से आई तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। यहीं से मामला बिगड़ गया। करणी सेना, क्षत्रिय महासभा समर्थन में उतरी अनुराग सिंह, संजय सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर हुए जानलेवा हमले, पुलिस जीप से उतारकर पिटाई किए जाने की जानकारी होते ही करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह समर्थकों के साथ घायल संजय सिंह से मुलाकात की और वहां से थाने पहुंचे केस दर्ज कराने। करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री के दबाव के चलते पुलिस संजय सिंह पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही। विरोधी गुट की नजर संजय सिंह के खेत की जमीन पर है। जमीन हथियाने के लिए सारा खेल रचा गया है। करणी सेना के लोग सोमवार देर शाम तक थाने में डटे रहे केस दर्ज कराने के लिए। चिरईगांव ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह चंचल भी अपने साथियों के साथ राजभरों के खिलाफ घेरेबंदी में जुटे थे। क्षत्रिय महासभा से लेकर भाजपा जिला संगठन से जुड़े तमाम ठाकुर नेता इस मामले में संजय सिंह के परिवार के साथ खड़े हो गए थे। मंत्री के खिलाफ नारेबाजी, 06 नामजद, एक अज्ञात उत्तर प्रदेश के रोजगार एवं श्रम मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ तीन घंटे से अधिक समय तक चौबेपुर थाने नारेबाजी - प्रदर्शन के चलते पुलिस ने 06 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज नहीं होने के कारण करणी सेना, क्षत्रिय महासभा के साथ भाजपा संगठन से जुड़े कुछ नेताओं ने भी मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। मामले को तूल पकड़ता देख मंगलवार सुबह पुलिस ने हमले में घायल संजय सिंह के भाई दिग्पाल सिंह की तहरीर पर भोला राजभर, रामगुलम राजभर, सुरेन्द्र राजभर, राजेंद्र राजभर, रामाश्रय, महेंद्र राजभर और एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। दिग्पाल का आरोप है कि जमीन हड़पने के लिए पूरे खानदान की हत्या की साजिश रची जा रही थी। राकेश अलगू भी समर्थन में उतरे जिला सहकारी फेडरेशन के सभापति और भाजपा वाराणसी के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू भी मारपीट में घायल संजय सिंह और उनके परिजनों के समर्थन में उतरे। सोमवार को समर्थकों के साथ पुलिस ऑफिस पहुंचे और संजय सिंह पर हुए हमले की उच्चाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की। सभापति ने इशारे में कहा कि कुछ लोग पर्दे के पीछे से खेल रहे हैं। सरकार की छवि से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। जांच में जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई हो। पुलिस प्रशासन अभी एक पक्षीय कार्रवाई कर रहा जो ठीक नहीं है। मंत्री के समर्थन में प्रदर्शन क्षत्रिय महासभा, करणी सेना समेत अन्य ठाकुर नेताओं के मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ नारेबाजी से क्षुब्ध राजभर एकता संघर्ष समिति ने अनिल राजभर के समर्थन में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह चंचल, करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी की।
विदिशा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में गुरुवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 41 वर्षीय प्रवीण लोधी के रूप में हुई है, जो करैयाखेड़ा रोड स्थित सांवरिया कॉलोनी में रहते थे। वे हम्माली का काम करते थे और उनके तीन बेटे हैं। गुरुवार सुबह वे काम पर गए थे, लेकिन लौटते समय अचानक उल्टियां होने लगीं। परिजनों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल ले गए। वहां से इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजारसूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
लातेहार में सड़क हादसा:बस की टक्कर से बाइक सवार 10 साल के बच्चे की मौत, चचेरा भाई घायल
लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग के पास शुक्रवार को एनएच-39 सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रही तेज रफ्तार माधव यात्री नामक बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार 10 साल के अंकित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे 16 साल का राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों आपस में चचेरे भाई थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल छात्र को मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच सड़क को करीब एक घंटा जाम कर दिया। पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। जाम की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार भेजा गया। उन्होंने परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की बात कहीं। बस को जब्त कर लिया गया है।
महराजगंज स्थित विजन एकेडमी में शुक्रवार को छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। पीसीएस महिला कल्याण अधिकारी ऋचा मिश्रा और एसआई राजकुमारी शुक्ला ने नव-निर्वाचित छात्र परिषद को कर्तव्य और अनुशासन की शपथ दिलाई। विद्यालय के निदेशक अभिषेक पांडेय ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ और बैज से स्वागत किया। प्रधानाचार्य राहुल सिंघानिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथियों ने छात्रों को ईमानदारी और समर्पण के साथ नेतृत्व करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं अधिवक्ता प्रणव श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन विजन एकेडमी में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और भावी नेतृत्व के निर्माण की दिशा में किया गया।
सागर के बंडा में महिला से दुर्व्यवहार करने का आरोप बंडा थाने के दो पुलिसकर्मियों पर लगा है। उनके खिलाफ शुक्रवार को क्षत्रिय लोधी समाज और सर्वसमाज के लोगों ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को बंडा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाली महिला के साथ पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया है। राज लोधी जो कि महिला का भतीजा है। उनके साथ नहीं रहता है। फिर भी पुलिसकर्मी बगैर वारंट या स्पष्ट कारण के महिला के घर में घुस गए। उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं थी। जब पुलिसकर्मी महिला के घर में पहुंचे तो उस समय वह स्नान कर रही थीं। जिससे उनकी निजता का उल्लंघन हुआ है। यह अपराध है। पुलिस ने महिला के रिश्तेदार की निजी गाड़ी जब्त की है। मामले में उन्होंने जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है। मौके पर मौजूद बंडा के पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि पुलिसकर्मी महिला के घर में बगैर किसी वारंट और कोई शिकायत के जबरन घुसे थे। उन्होंने महिला के साथ अभद्रता की है। मामले के विरोध में सर्वसमाज ने ज्ञापन सौंपा है। 5 दिन में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। यदि ऐसा नहीं होता है तो विरोध में बंडा में आंदोलन किया जाएगा। एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि ने बताया कि पुलिसकर्मियों के द्वारा महिला से दुर्व्यवहार करने संबंधी आवेदन मिला है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यमुनानगर में आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में महिला थाना पुलिस ने एक दुकानदार काे गिरफ्तार किया है। आरोपी बच्ची को अपनी परचून की दुकान में लेजाकर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाता था। इतना ही नहीं यह बात यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर प्रतापनगर निवासी संजू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कई दिनों से कर रहा गलत हरकतमहिला थाना प्रबंधक शिलावंती ने बताया कि थाना प्रताप नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची अक्सर गांव की ही एक परचून दुकान पर सामान लेने के लिए जाया करती है। दुकान में संजू उसके साथ कई दिनों से गलत हरकत कर रहा है। आरोपी उसे अपने फोन में अश्लील वीडियो दिखाता है। इतना ही नहीं बच्ची को यह धमकी भी देता है कि अगर इस बारे किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। कोर्ट के आदेश पर भेजा जेल एक दिन बच्ची ने सारी बात घर पर बताई तो वे हैरान रह गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई अमरदीप कौर के नेतृत्व में एक टीम का गठित की। कार्रवाई करते हुए दुकानदार संजू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गुना के राघौगढ़ इलाके में मंदिरों में हुई चोरी के आरोपी की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। आरोपियों ने दो मंदिरों में से चोरी की थी। भगवान शिव की जिस अष्टधातु की प्रतिमा से सावन के महीने में पालकी निकाली जाती है, उसे भी चोर चुरा ले गए थे। 29 जून को राघौगढ़ निवासी रामस्वरूप शर्मा ने राघौगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया था कि वह राघौगढ़ के छोटा शिवालय मंदिर का पुजारी है। 28 जून की रात अज्ञात चार व्यक्ति चोरी की नियत से मंदिर में घुसे। उनके डर के कारण उसने अपनी कुटिया का दरबाजा बंद कर लिया। सुबह देखा तो में शिवालय की अष्ट धातु की मूर्ति, पीतल की तीन झालर, ताबे के तीन लोटा, पीतल की एक गरूड घंटी गायब थीं। इससे पूर्व में भी पंचमुखी हनुमान मंदिर, शंकर भगवान मंदिर, सिद्ध बाबा मंदिर, गणेश मंदिर, संतोषी मैया मंदिर के कलश चोरी की भी घटनाएं हो चुकी हैं। इसी तरह भरसूला के रहने वाले प्रताप प्रजापति ने 22 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि राघौगढ में बजरंग फाटक के पास स्थित गणेश मंदिर से 21-22 जून की रात कोई अज्ञात चोर मंदिर की दानपेटी का ताला तोडकर उसमें रखे करीब पंद्रह हजार रुपये चोरी कर ले गया है। राघौगढ़ पुलिस ने दोनों मामलों में चोरी की धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की सूचना पर मंदिर चोरियों में संदेही आरोपी दीपक पुत्र राजकुमार शर्मा उम्र 26 साल निवासी बरवटपुरा राघौगढ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उसने अपने साथी देवकिशन अहिरवार, बिरजू नाई और दशरथ लोधी के साथ मिलकर चोरियां करना स्वीकार किया। साथ ही चोरी का सामान इमरान खान निवासी राघौगढ़ को बेचना बताया। इसके बाद पुलिस द्वारा मामले में आरोपी देवकिशन पुत्र लालचंद अहिरवार उम्र 45 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी और इमरान पुत्र जुम्मन खान उम्र 32 साल निवासी चौकी मोहल्ला राघौगढ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। चोरियों के उक्त प्रकरणों में पुलिस द्वारा आरोपियों की निसानदेही से भगवान शिवजी की पीतल की एक मूर्ति, पीतल का कलश, तांबे के दो लौटा, हनुमानजी का पीतल का गधा कुल कीमती करीब 80 हजार रुपये का सामान बरामद किया गया था। आरोपी इमरान खान के ओर से अपर सत्र न्यायाधीश महोदय राघौगढ़ के न्यायालय में जमानत का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। जमानत आवेदन पर पत्र पर तर्क करते हुए अपरलोक अभियोजक राकेश व्यास द्वारा आपत्ति की गई और आरोपी का आवेदन पत्र निरस्त किए जाने का निवेदन किया। साथ ही पुजारी रामस्वरूप शर्मा और किशोर वर्मा अधिवक्ता द्वारा एक लिखित आपत्ति न्यायालय में प्रस्तुत की गई। अधिवक्ता संघ राघौगढ़ के सदस्यों द्वारा न्यायालय में उपस्थित होकर मंदिर में चोरी के समान को खरीदने वाले आरोपी की जमानत आवेदन पर आपत्ति व्यक्त की गई। सुनवाई के बाद शुक्रवार को कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका निरस्त कर दी। आपत्ति करने वालों अधिवक्ताओं में संघ के अध्यक्ष संजय जैन, राजीव नयन शर्मा, विजय भार्गव, अशोक भार्गव, दीपक गुर्जर संघ के सचिव हरि सिंह धाकड़, अजय भार्गव, देवेंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश दोहरे, जसवंत राय, दीपक व्यास, रूद्रेश मीना, सरनाम सिंह यादव, रचना व्यास, प्रीति पवार, शेखर मीर, बद्री नारायण लोधा, जीतू मीना, वंदना शर्मा शामिल रहे।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव शुक्रवार को गोंडा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने सर्किट हाउस में महिलाओं से जुड़े मामलों की जनसुनवाई की। बलरामपुर में हुए धर्मांतरण मामले पर बोलते हुए अपर्णा यादव ने कहा- पीड़ित महिलाओं की धर्म वापसी होनी चाहिए। स्वतंत्र भारत में हर व्यक्ति की इच्छा का सम्मान होना चाहिए। जो महिलाएं धर्मांतरण से खुश नहीं हैं, वे अपने मूल धर्म में वापस आ सकती हैं। अपर्णा यादव ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि अवैध धर्मांतरण करने वालों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाना सही कदम है। यह जबरन धर्मांतरण करवाने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है। उन्होंने इंटेलिजेंस की भूमिका की भी प्रशंसा की। यादव ने कहा कि कई गतिविधियां छिपकर होती रही हैं, लेकिन जैसे ही मामला सामने आया, कार्रवाई शुरू हो गई। उन्होंने इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की वकालत की। अब पढ़ें अपर्णा यादव के 4 बड़े बयान... 'महिलाओं के रेट तय करना निकृष्तम कार्य' महिलाओं के धर्मांतरण को लेकर रेट तय किए जाने पर अपर्णा यादव ने कहा- यह बहुत ही निकृष्ट कार्य है। महिलाओं के लिए ही नहीं, अगर किसी पुरुष का धर्मांतरण होता तो यह बहुत गलत बात होती। जो इस देश में अभी भी लोग इस तरीके की सोच कर बैठे हैं कि हम धर्म की आड़ में इस तरीके की काम करेंगे तो वह अब जान ले इस तरीके का अब कोई कुछ नहीं कर पाएगा। 'कावड़ यात्रा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए' कावड़ यात्रा को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा दिए जा रहे हैं बयान पर यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा- हमारे सनातन में यह परंपरा रही है कि कावड़ की यात्रा सुगम और सफल हो और इसमें कोई गलत बात नहीं है। सनातन धर्म किसी यात्रा को अगर उनके खाने-पीने का ध्यान रखा जा रहा है उनका ध्यान रखा जा रहा है उनके विश्राम का धर्म रखा जा रहा है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। धर्म पर राजनीति न करें अखिलेश यादव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा नेम प्लेट लगाई जाने को लेकर दिए गए बयान पर अपर्णा यादव ने कहा- किसी भी धर्म से जुड़ा हुआ मामला राजनीतिक टिप्पणी में नहीं आना चाहिए। आप सब जानते हैं कि हम एक ऐसे देश में है जो धर्मनिरपेक्ष देश है। हर व्यक्ति का अपने धर्म को निर्वहन करने का एक जरिया है जो धर्म निभाना चाहता है। वह कर रहा इसमें राजनीति करने की कोई आवश्यकता नहीं है। कावड़ यात्री निकाल रहे है कोई पाप थोड़ी ना कर रहे है गुनाह थोड़ी ना कर रहे हैं। प्राचीन सभ्यता और संस्कार का निर्वहन कर रहे हैं उनका स्वागत कर रहे हैं इस तरह की बात करने से मुझे तो नहीं लगता है कोई राजनीतिक लाभ मिलेगा। हिंदी का अपमान करने वालों की सोच बेहद घटिया मुंबई में शुरू हुए भाषा विवाद को लेकर अपर्णा यादव ने कहा- हिंदी हमारे देश का गौरव रहा है। कई लोगों ने हिंदी भाषा में अपने धर्म सी और राष्ट्र से जुड़ी हुई बातें अपनी व्यक्त करी है। हिंदी एक ऐसी भाषा है जो पूरे देश को एकत्रित करती है। मैं सिर्फ इतनी बात बोलना चाहती हूं जो भी महानुभाव इस तरह की भद्दी टिप्पणी करते हैं, किसी एक भाषा के लिए, वह बड़े निम्न स्तर के लोग हैं। उनकी सोच बहुत निम्न स्तर की है। उनको अपनी सोच पर लगाम रखनी चाहिए। उन्होंने कहा- किसी भी भाषा को लेकर इस तरीके की बात नहीं बोलनी चाहिए। मराठी भी बहुत सुंदर भाषा है। मराठी भाषा में भी लोगों ने अपनी राष्ट्र की भावनाओं को व्यक्त कर रखा है। यूपी में बहुत से लोग हैं जो महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेशों से आते हैं।हम उनका गले लगाकर स्वागत करते हैं। इस तरीके से भाषा में भेद हम लोग थोड़ी ना कर देंगे। ------------------------- यह खबर भी पढ़ें गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की लाश मिली, कमरे में बेड पर पड़ी थी; पत्नी भी डॉक्टर गोरखपुर में BRD मेडिकल कॉलेज में 32 साल के डॉक्टर की लाश मिली है। हॉस्टल के कमरे में लाश बेड पर पड़ी थी। शुक्रवार सुबह जब वह मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचे तो स्टाफ ने उनको कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद स्टाफ उनका पता करने के लिए हॉस्टल पहुंचा। वहां हॉस्टल का कमरा अंदर से बंद था। काफी देर दरवाजा खटखटाया। इसके बाद रोशनदान में लगा कांच तोड़कर अंदर झांका तो लाश बेड पर पड़ी थी। पढ़ें पूरी खबर...
सिद्धार्थनगर में सरकार की गरीबों को राहत देने की मंशा को कुछ भ्रष्ट कोटेदार पलीता लगा रहे हैं। इटवा तहसील क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया। जहां सरकारी सस्ते राशन को खुले बाजार में बेचने की कोशिश की जा रही थी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने राशन दुकान पर छापा मारकर मामले का भंडाफोड़ किया। पिकअप वाहन पर लादा जा रहा था सरकारी राशन जानकारी के मुताबिक, सरकारी कोटे की दुकान से बड़ी मात्रा में राशन एक पिकअप वाहन पर लादा जा रहा था। यह काम कोटेदार का प्रतिनिधि (पुत्र) और पल्लेदार मिलकर कर रहे थे। तहसीलदार इटवा को जब इसकी सूचना मिली तो वे तुरंत लेखपाल अजय कुमार चौरसिया और अन्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही छापेमारी की गई, कोटेदार का प्रतिनिधि और पल्लेदार रंगे हाथों पकड़े गए। चेतिया चौकी पुलिस को सौंपे गए आरोपी तहसीलदार की टीम ने कोटेदार प्रतिनिधि व पल्लेदार को चेतिया चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव को सौंप दिया। राशन से लदी पिकअप को जब्त कर लिया गया है और मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। कोटे की दुकान सीज, जांच में जुटे सप्लाई इंस्पेक्टर घटना के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर राघवेंद्र शाही ने कोटे की दुकान को तत्काल सील कर दिया। उन्होंने कहा कि यह गरीबों का हक मारने जैसा अपराध है। जांच पूरी कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई तय है। स्थानीय लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग इस पूरे मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कोटेदारों की वजह से गरीबों को समय पर राशन नहीं मिल पाता और इन्हें बाहर बेचा जा रहा है। इन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए।
सिरोही के देवनगरी और आसपास के क्षेत्रों में अब शव यात्रा के लिए निशुल्क मोक्ष रथ सेवा उपलब्ध होगी। यह सेवा सभी 36 समाजों के लिए बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाएगी। सिरोही के शांतिनगर के समाजसेवी मीठालाल भंडारी ने इस मोक्ष रथ को तैयार करवाया है। इस रथ में एक साथ शव के अलावा 20 लोग बैठ सकते हैं। रथ में राम धुन बजाने की भी व्यवस्था की गई है। मोक्ष रथ सेवा देवनगरी सिरोही से 15 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध रहेगी। सेवा का लाभ लेने के लिए जय विक्रम हरण (8939498311), संजय शर्मा (7014347423) या ड्राइवर अयूब खान (9057260384) से संपर्क किया जा सकता है। मोक्ष रथ को जनता को समर्पित करने के दौरान समाजसेवी मीठालाल भंडारी, जय विक्रम हरण, गोपाल सिंह राव और ड्राइवर अयूब खान मौजूद रहे। समाजसेवी गोपाल सिंह राव ने बताया कि भंडारी ने अपना जीवन सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित कर रखा है।
जबलपुर में आईटीआई के हॉस्टल रहने वाली आदिवासी छात्रा ने वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि वार्डन उसे बुर्का पहनने के लिए मजबूर कर रही है। इतना ही नहीं उसके कपड़ों को लेकर भी अपशब्द कहे गए। छात्रा के साथ अभद्रता की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को एनएसयूआई के छात्रों ने हाॅस्टल में जमकर प्रदर्शन किया और वार्डन को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। हंगामे की जानकारी मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हंगामे को शांत करवाया। इधर, आईटीआई प्राचार्य ने जांच कमेटी गठित कर 3 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है। तब तक के लिए वार्डन को हटा दिया गया है। छात्रा ने आईटीआई प्राचार्य को एक वीडियो भी दिया है, जिसमें वार्डन कबूल कर रही है कि उसने यह सब बात बोली थी, पर उसकी भलाई के लिए ऐस कहा था। डिंडोरी की रहने वाली है छात्राशासकीय आदर्श आईटीआई के हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने प्राचार्य को शिकायत में बताया कि वार्डन दुर्गेश्वरी नायकर द्वारा कई दिनों से टार्चर किया जा रहा है। मैडम कहती हैं कि तुम्हारे पास कपड़े पहनने के लिए पैसे कहां से आते हैं। तुम जब भी हाॅस्टल से बाहर जाओ, तो बुर्का पहनकर जाना। छात्रा ने आरोप लगाया कि वार्डन सभी के सामने जलील करते हुए कहा कि तुम आदिवासी लड़की डिंडोरी में रहकर पढ़ाई क्यों नहीं करती हो। बीते कई दिनों से वार्डन रोजाना हाॅस्टल में आकर मेरी अलमारी चेक करती हैं। पूछा जाता है कि इस तरह के कपड़े कहां से लाती हो। एनएसयूआई ने किया हंगामामामले की जानकारी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे बड़ी संख्या में आईटीआई सेंटर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। एनएसयूआई ने मांग की है तत्काल ऐसी वार्डन को हटाया जाए, जो कि स्टूडेंट्स से इस तरह की बात करती है। यह अशोभनीय है। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राहुल यादव ने बताया- 2 दिन पहले डिंडोरी की रहने वाली एक छात्रा ने मुझसे संपर्क किया था। बताया कि वार्डन दुर्गेश्वरी नायकर उसे बुरखा पहनने को मजबूर कर रही है। उस पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। यह पूछती है कि तुम्हारे मां-बाप क्या करते हैं। तुम्हारी जरूरत के पैसे कहां से आते हैं। बहस करने लगी, कहा-यह नहीं था मेरा मतलबराहुल यादव का कहना है कि वार्डन के पति भी उसी छात्रावास में रहते हैं, जहां पर कि छात्राएं रहती है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को इस विषय में बात करने के लिए जब आईटीआई गए तब प्राचार्या ने वार्डन को बुलाया और पूछा तो वो बहस करने लगी। उन्होंने वीडियो में कबूल किया कि हां उन्होंने वो सब बातें बोली थी, पर उनका मतलब यह नहीं था कि छात्रा को बुरा लग जाए। प्राचार्या बोली- जांच कमेटी गठित की जा रही हैशासकीय आदर्श आईटीआई की प्राचार्या ने छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए फिलहाल वार्डन दुर्गेश्वरी नायकर को हटाते हुए जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। प्राचार्या जेनिफर डेनियल का कहना है कि छात्रा और वार्डन को बुलाया गया था। वार्डन का कहना था कि वह कपड़ों के लेकर रोक-टोक कर रही थी, उसने बुर्का पहनने के लिए बिल्कुल नहीं कहा है। गुरुवार की दोपहर को हुए विवाद का 40 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए बाॅयस हाॅस्टल की वार्डन को चार्ज दिया गया है। जांच कमेटी जैसे ही रिपोर्ट देगी कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा।
कानपुर में जीआरपी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के नए पुल के नीचे से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ बाजार थाना क्षेत्र के सितुवाहा गांव निवासी पांडव कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की बरामद की है। प्रत्येक बोतल 750 एमएल की है। बरामद शराब की कीमत लगभग 60 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी हरियाणा से यह शराब खरीदकर बिहार ले जाने की फिराक में था और ट्रेन का इंतजार कर रहा था। यह कार्रवाई एडीजी रेलवे प्रकाश डी के मार्गदर्शन और एसपी रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा की निगरानी में की गई। डीएसपी कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में जीआरपी टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कासगंज जिले के थाना सहावर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में होमगार्ड जवान की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सैदपुर गांव निवासी सुरेश के रूप में हुई है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। नबाबगंज चौकी पर तैनात होमगार्ड सुरेश ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में सैदपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सुरेश उछलकर पास की नहर में जा गिरे और डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कराई गई। करीब 20 घंटे की लंबी तलाश के बाद सुरेश का शव नहर में घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही सुरेश के घर कोहराम मच गया। परिवार के लोग बेसुध हैं और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कैंटर वाहन की तलाश की जा रही है।
गाजीपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विशेष पॉक्सो कोर्ट ने फैसला सुनाया है। न्यायाधीश रामअवतार प्रसाद ने एक आरोपी को आजीवन कारावास और दूसरे को 20 साल की सजा सुनाई है। मामला 12 अगस्त 2018 का है। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग को पवन राजभर और राजू राजभर शादी का झांसा देकर रात को अपने घर ले गए। दोनों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची और परिवार को आपबीती बताई। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पीड़िता का मेडिकल कराया गया और न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए। 19 अप्रैल 2019 को आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। विशेष लोक अभियोजक प्रभुनारायण सिंह ने अभियोजन की ओर से 10 गवाह पेश किए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने पवन राजभर को आजीवन कारावास और 30 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। राजू राजभर को 20 साल की सजा के साथ 30 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया। अर्थदंड की आधी राशि पीड़िता को दी जाएगी।
रोहतक जिले के महम क्षेत्र में बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। इनेलो पार्टी के प्रवक्ता और नेहरा खाप के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा निंदाना ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और प्रशासन ने जलभराव से निपटने के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का दावा किया था, लेकिन मानसून की पहली बारिश ने ही इन दावों की हकीकत सामने ला दी है। सांसद और नेता फोटो खिंचवाने में बिजी वहीं बडाली, सामन, भैनी भैरो, निंदाना और महम शहर सहित कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। नेहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा के राज्यसभा सांसद और अन्य नेता केवल फोटो खिंचवाकर मीडिया में बने रहने का काम कर रहे हैं। जमीनी स्तर पर इनके पास समस्याओं का कोई समाधान नहीं है। लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन लोगों को जलभराव से बचाने में पूरी तरह विफल रहे हैं। स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हाईवे पर एमएससी छात्रा की हत्या में नामजद विधान सवेरा ढाबा संचालक समेत पांच आरोपियों को शुक्रवार दोपहर जमानत मिल गई। पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी कोर्ट में आरोपियों की जमानत याचिका मंजूर कर ली गई। कोर्ट में अभियोजन या पुलिस की ओर से कोई ठोस साक्ष्य नहीं पेश हो सके। वहीं जमानत अर्जी में अधिवक्ता विकास सिंह ने कई दलीलें पेश की। वारदात में विधान सवेरा ढाबा संचालक की भूमिका को शून्य बताते हुए जमानत की मांग की। एसीपी कोर्ट ने पांचों आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली। सभी को 50-50 हजार रुपए की दो जमानतदार और बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है। बता दें कि पांचों आरोपी अभी जिला कारागार में निरुद्ध हैं। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में स्थित विधान सवेरा ढाबे पर युवती की हत्या और शव मिलने के बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने ढाबा संचालक समेत पांच को आरोपी बनाया था। इस मामले में ढाबा संचालक प्रगट नारायण सिंह, उसके पुत्र विकास सिंह के साथ ही अनुराग सिंह, सूर्यबली यादव व विनय कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विकास सिंह ने पक्ष रखा। इसके बाद पांचों की जमानत मंजूर हो गई। पहले बताते हैं पूरा घटनाक्रम मिर्जामुराद के मेहंदीगंज में रहने वाले चंद्रशेखर की बेटी अल्का बिंद (22) MSc फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह घर से 4 किमी दूर खोचवा स्थित बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद डिग्री कॉलेज में जूलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी। बुधवार सुबह वह घर से कॉलेज के लिए निकली। घरवालों से बताया कि पेपर देने जाना है। लेकिन, शाम तक वह घर नहीं लौटी। परिवार को चिंता हुई तो उसे फोन किया। लेकिन, मोबाइल संपर्क के बाहर बताता रहा। अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काॅलेज पहुंच जानकारी ली, तो पता चला किया आज उसका कोई पेपर ही नहीं था। छात्रा के पिता ने इसकी जानकारी मिर्जामुराद पुलिस को दी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि रूपापुर स्थित वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के किनारे ढाबे पर एक युवती कमरे में मृत पड़ी है। ढाबे का कर्मचारी जब कमरे की सफाई करने पहुंचा तो उसने शव देखा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो अल्का शव खून से लथपथ था, युवती की गले पर गहरे जख्म थे। शव लेकर परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजकर उनका ढाबा भी सील कर दिया था। अब जमानत मंजूर होने के बाद सभी को जेल से रिहा किया जाएगा। हालांकि हत्या का मुख्य अभियुक्त जेल में रहेगा।
संभल में भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संगठन ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजे ज्ञापन में अवैध निर्माण हटाने और जैविक खाद के गड्ढों को बनाए रखने की मांग की है। विवादित भूमि गाटा संख्या 60, 70 और 194 ग्राम समाज की है। यह जमीन वर्षों से जैविक खाद रखने के लिए इस्तेमाल की जा रही है। ग्राम प्रधान ने इस जमीन पर निजी नलकूप लगा रखा है। ग्राम निवासी लखपत सिंह ने गाटा संख्या 194 पर कुछ वर्ष पहले अवैध पक्का निर्माण शुरू कर दिया था। ग्रामवासियों की शिकायत पर तहसीलदार सम्भल ने 15 जून 2023 को अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था। साथ ही 15,840 रुपये का अर्थदंड भी लगाया था। लेकिन न तो अवैध निर्माण हटाया गया और न ही जुर्माना भरा गया। अब हल्का लेखपाल बरसात के मौसम में जैविक खाद के गड्ढों को खाली कराने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे दुर्गंध और बीमारियां फैल सकती हैं। खाद को अन्य जगह ले जाने से पर्यावरण को नुकसान हो सकता है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल करेंगे।
जिले के मिल्कीपुर तहसील भवन में स्वच्छता की स्थिति चिंताजनक हो गई है। तहसील में प्रतिदिन 1000 से 2000 लोगों का आना-जाना होता है। यहां न्यायालय में चल रहे मुकदमों और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए लोग आते हैं। तहसील परिसर में स्थित महिला शौचालय में ताला लगा रहता है। पुरुष शौचालय खुला है, लेकिन वहां गंदगी का अंबार लगा रहता है। इस कारण लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। तहसील प्रसार में भले ही सामुदायिक शौचालय बनाया गया है लेकिन उसकी भी स्थिति बहुत खराब है जब से बना है अब तक उपयोग में नहीं लाया जा सका है। क्योंकि उसके अगल बगल हल्की सी बारिश होती है जल भराव हो जाता है। जिलाधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम फुंडे के निरीक्षण के दौरान शौचालय और परिसर की साफ-सफाई की गई थी। लेकिन उनके जाने के बाद से व्यवस्था बिगड़ती गई। दैनिक भास्कर की टीम जब आज तहसील मिल्कीपुर पहुंचकर हकीकत की जानकारी चाहिए तो तहसील आने वाले वेद प्रकाश, राजित राम, त्रिलोकी, दीनानाथ और रमेश कुमार जैसे लोगों ने बताया कि पहले शौचालय में ताला लगा रहता था। जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद ताला खुला, लेकिन गंदगी के कारण कोई इसका उपयोग नहीं करना चाहता। देखने पर गंदगी की भरमार थी। शौचालय के पास पहुंचते ही भयंकर दुर्गंध आना शुरू हो जाता है। तहसील में आए लोगों का कहना है कि अधिकारियों के निरीक्षण के समय शौचालय की विशेष साफ-सफाई की जाती है। लेकिन नियमित रूप से सफाई नहीं होती। स्थानीय लोगों ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि वे इस मुद्दे पर खुलकर बोलने से डरते हैं, क्योंकि इससे उनके काम प्रभावित हो सकते हैं।
गाजीपुर में पवित्र श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा और अपर जिलाधिकारी ने कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर विशेष निरीक्षण किया। अधिकारियों ने थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख गंगा घाटों का दौरा किया। इनमें ददरी घाट और चितनाथ घाट शामिल हैं। उन्होंने कांवड़ियों के आने-जाने के मार्गों का भी जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा प्रबंधों और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों को कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गाजीपुर के अधिकतर कांवड़िए मरदह स्थित महाहर धाम की यात्रा करते हैं। वे ददरीघाट और चीतघाट से गंगाजल लेकर महाहर धाम में जलाभिषेक करते हैं। प्रशासन ने दोनों घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कांवड़ियों के लिए विश्राम स्थल और पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी।
मंदसौर जिले के गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में एक दुर्लभ वन्यजीव कैराकल यानी स्याहगोश देखा गया है। यह प्रजाति भारत में विलुप्तप्राय श्रेणी में शामिल है और लंबे समय बाद राज्य के किसी संरक्षित क्षेत्र में दिखा है। यह एक दुर्लभ जंगली बिल्ली की प्रजाति है। दरअसल, 1 जुलाई को वनमंडल मंदसौर के अंतर्गत गांधीसागर अभयारण्य में लगाए गए कैमरा ट्रैप में स्याहगोश को रिकॉर्ड किया गया। कैमरे में एक वयस्क नर स्याहगोश नजर आया। वन अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। जिसके बाद मध्यप्रदेश के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया साइट 'x' पर इसकी जानकारी दी। DFO बोले- 15 साल के करिअर में पहले कभी नहीं देखाडिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर संजय रायखेरे ने बताया कि गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य में कैराकल की मौजूदगी पहली बार दर्ज की गई है। मैंने अपने 15 साल के करिअर में कैराकल को आज तक नहीं देखा था। राज्य में सालों बाद किसी संरक्षित क्षेत्र में इस प्रजाति की पुष्टि हुई है। वन विभाग के मुताबिक यह संकेत है कि गांधीसागर जैसे संरक्षित क्षेत्र अब भी दुर्लभ प्रजातियों के लिए उपयुक्त आवास बने हुए हैं। रात में सक्रिय और तेज दौड़ने वाला शिकारीस्याहगोश एक शर्मीला और रात में सक्रिय रहने वाला जानवर है। यह आमतौर पर शुष्क, झाड़ीदार, पथरीले और खुली घास वाले इलाकों में रहना पसंद करता है। इसकी चाल तेज होती है और यह छोटे जानवरों का शिकार करता है। वन अधिकारियों का मानना- यह खोज संरक्षण प्रयासों की सफलतावन अधिकारियों का कहना है कि अभयारण्य का पारिस्थितिक तंत्र स्याहगोश जैसी विलुप्तप्राय प्रजातियों को भी आश्रय देने में सक्षम है। यह खोज वन्यजीव शोध और संरक्षण की दिशा में बड़ा संकेत मानी जा रही है। वन विभाग का कहना है कि यह पुष्टि बताती है कि गांधीसागर अभयारण्य जैव विविधता के लिहाज़ से समृद्ध बना हुआ है और वहां की पारिस्थितिकी संतुलित है।
झालावाड़ के खानपुर स्थित शहीद मुकुट बिहारी मीणा राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सेक्शन और सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रिंसिपल उषा जैन को ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री राहुल गौतम ने बताया कि कॉलेज में लंबे समय से सेक्शन और सीटों की कमी है। इस वजह से कई छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने प्रवेश फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ाने की भी मांग की। प्रदर्शन में छात्र नेता पुष्पेंद्र सिंह राजावत और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य गोस्वामी शामिल रहे। इसके अलावा नगर सह मंत्री आकाश नागर, गणेश गुर्जर, जतिन नागर, हेमंत नागर, वैभव गौतम, राहुल सुमन, राहुल मेहरा और अक्षरा जैन सहित अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आजमगढ़ में कूड़ा घर में लटका मिला शव:शरीर में कई जगह चोट के निशान जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम
आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने कूड़ाघर के पास गले में फंदा लगाकर जान दे दी। थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के रहने वाले योगेश राम 23 पुत्र योगेश पुलिस चौकी से कुछ दूर पर स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट बने कूड़ा घर में नदी के किनारे गले में लटक कर जान दे दी। इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को उसे समय हुई जब उधर से गुजर रहे थे तो देखा कि एक ही युवक लटका हुआ है। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस इस घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है कि यह घटना क्यों अंजाम दी गई। पांच भाइयों में सबसे छोटा था मृतक मृत की योगेश राम पांच भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वही मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी की तलाश की जा रही है जिससे घटना के कारणों का पता चल सके। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
अयोध्या के फैजाबाद सिविल कोर्ट की नई बहुमंजिला बिल्डिंग एक बार फिर सवालों के घेरे में है। गुरुवार को यहां सातवीं मंज़िल पर एक वादकारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गर्मी, उमस और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर अधिवक्ताओं में तीखा आक्रोश है। मृतक व्यक्ति कौन था और वह किस केस सिलसिले में कोर्ट आया था, इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति सातवीं मंज़िल पर पहुंचा था, जहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और कुछ ही देर में वह वहीं गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। खबर अपडेट की जा रही है
बलरामपुर के थाना पचपेड़वा क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतका के पति लालाराम, ससुर हग्गन और सास सोनपती को न्यायालय में पेश किया है। घटना 4 जुलाई की रात की है। मृतका की लाश संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटकी मिली थी। मृतका के पिता ने 8 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया। दो साल पहले उनकी बेटी की शादी लालाराम से हुई थी। शादी में सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया गया था। इसके बाद भी ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की। बाद में मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। मामला धारा 80(2)/85 भारतीय न्याय संहिता और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत दर्ज हुआ। एसपी बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई। टीम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और सीओ तुलसीपुर बृजनंदन राय शामिल थे। प्रभारी निरीक्षक पचपेड़वा सतेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने 11 जुलाई को ग्राम सेमरहना से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
श्रावण मास का पहला दिन:बलिया के शिवालयों में सुबह से ही उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की
श्रावण मास के पहले दिन शुक्रवार को बलिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। मंदिरों में हर-हर महादेव और ऊं नमः शिवाय के जयकारे गूंजते रहे। बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर, कारो स्थित कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर, असेगा का शोकहरण नाथ शिव मंदिर समेत कई प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। भक्तों ने जलाभिषेक के साथ फल, फूल, बेलपत्र, धूप-दीप और नैवेद्य अर्पित किए। पहले 4 तस्वीरें देखिए... मंदिरों के मार्गों को आकर्षक तरीके से सजाया गया। कहीं प्राकृतिक फूलों से सजावट की गई तो कहीं रंग-बिरंगी झालरें लगाई गईं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सहायता दल तैनात किए गए। मंदिरों के बाहर प्रसाद, फूल और बेलपत्र की दुकानें सजी थीं। विद्वान ब्राह्मण विभिन्न अनुष्ठान और जप में लीन रहे। कई श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए अखंड दीप भी जलाए। छितौनी के बाबा छितेश्वरनाथ शिव मंदिर, शोभनाथ धाम, रेवती के बुढ़वा शिव मंदिर और घोंघा स्थित सैदनाथ महादेव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी।
प्रयागराज शहर के प्रमुख चौराहों का हाल ये कि बारिश के बाद जलभराव की स्तिथि बनी हुई है ,जिससे यातायात प्राभावित होता है और पैदल चल रहे राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। महाकुंम्भ के समय करोड़ों की लागत से शहर के मुख्य चौराहों को भव्य बनाया गया था। महाकुम्भ खत्म हुए अभी छह माह भी नहीं हुआ सड़के धंस गयी है। जिसमें बारिश का पानी जमा हो जाता है। सड़के धंस गयी है पानी निकलने की व्यवस्था नहीं शहर की सड़के धंस गयी हैं जिससे गड्ढों में पानी जमा हो जाता है। चार पहिया, दाे पहिया वाहन और पैदल चलने वालों को पानी भरे गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। पानी निकलने के लिए जो चैम्बर बने हुए हैं वे चोक कर गए हैं। जिससे पानी कई दिनों तक जमा रहता है। महाकुंभ के समय शहर के यही चौराहे थे आकर्षण के केंद्र महाकुंभ के दौरान शहर के सभी प्रमुख चौराहों को करोड़ों की लागत से चौड़ीकरण और सौन्दर्यीकरण किया गया था, सभी चौराहों पर अलग अलग थीम पर मूर्ति भी लगायी गई थी, जो देश विदेशो से आये श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय था, महाकुंभ बीतने के बाद हालात ये की शुरुआती बारिश भी नहीं झेल पाई सड़कें और ये चौराहे जलमग्न हैं तस्वीरों के माध्यम से आपको दिखाते है इन प्रमुख चौराहों के हालात इस स्तिथि में सभी पैदल राहगीरों को दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों का कहना है की जल्दबाजी में सड़कें और चौराहे तो बना दिए मगर पानी निकलने की व्यवस्था नहीं की गई , जिससे कई दिनों तक पानी भरा रहता है जिससे हम लोगों को पैदल निकलने में दिक्कत होती है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। आगामी बजट सत्र में बूंदी को मिनी सचिवालय की सौगात मिलेगी। शुक्रवार को खेल संकुल में आयोजित वन महोत्सव में उन्होंने कहा कि बूंदी की पहचान पर्यटन नगरी के रूप में है। बूंदी में एक भव्य म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा। नैनवां रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। बिरला ने बताया कि 20 बड़े उद्योगपति बूंदी में अपनी इकाइयां स्थापित करेंगे। कई कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। खेल सुविधाओं के विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है। खेल संकुल में विभिन्न खेल मैदान, ट्रैक और इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल और सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है। वन महोत्सव के दौरान 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। डीएफओ देवेंद्र भाटी के अनुसार, जिले में 14 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में बिरला ने कर्म भूमि से मातृ भूमि अभियान के अंतर्गत रेन वाटर रिचार्ज सिस्टम और ट्यूबवेल का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, सभापति सरोज अग्रवाल, कलेक्टर अक्षय गोदारा और डीएफओ अरविंद झा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नर्मदापुरम पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस नर्मदा कॉलेज में प्राचार्य के फोटो पर ABVP का गमछा पहनाया गया। एनएसयूआई कार्यकर्ता और प्राचार्य की बहस भी हुई। ABVP के कार्यक्रम में शामिल होने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा प्राचार्य को परिषद की सदस्यता ले लेना चाहिए और पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इधर इस पूरे मामले में प्राचार्य ने भावनाओं में बहकर कार्यक्रम में जाने की बात कही। साथ ही कहा कि वह ABVP के लिए नहीं नर्मदापुरम के लोगों के लिए काम करते हैं। मामला शुक्रवार का है। प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच प्राचार्य डॉ. आरके चौकसे और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की जमकर बहस भी हुई। छात्र कार्यकर्ताओं प्राचार्य से अभद्रता भी करते दिखे। छात्र नेता काफी आक्रोशित दिखे। जिसके वीडियो भी सामने आएं। ABVP के कार्यक्रम में पहुंचने पर नाराजएनएसयूआई प्रदेश सचिव आफरीद खान, कॉलेज अध्यक्ष अभय सैनी ने आरोप लगाएं कि अखिल भारतीय परिषद के कार्यक्रम कॉलेज परिसर में होते हैं, जिसके लिए न तो जन भागीदारी शुल्क लिया जाता है, और न ही किसी प्रकार से शासकीय संपत्ति पर झंडे लगाने से परिषद को रोका जाता। प्राचार्य खुद पद का प्रोटोकॉल भूलकर अभाविप के कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं। 9 जुलाई को भी प्राचार्य चौकसे अभाविप के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे और ग्रुप फोटो में शामिल भी हुए। यह सारे घटनाक्रम को सत्ता के दबाव में शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग बताते हुए प्रदर्शन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग से शिकायत का बोले स्टूडेंट्सएनएसयूआई का यह भी आरोप है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठकर इस तरह से संभाग के सबसे बड़े कॉलेज का संचालन करने वाले प्राचार्य की भूमिका बेहद निंदनीय है। अगर के दिन कॉलेज में छात्र संघ चुनाव होते हैं तो ऐसे में प्राचार्य की निष्पक्षता किस ओर रहेगी यह तय नहीं किया जा सकता। एनएसयूआई ऐसी चीजों का हमेशा विरोध करते आई है और आगे भी करेगी। मामले में एनएसयूआई उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर प्राचार्य की शिकायत करेगी। प्राचार्य की सफाई; मैं भावनाओं में बहकर कार्यक्रम में चला गयामामले में नर्मदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार चौकसे का कहना है कि अभाविप के स्थापना दिवस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, आचार्य गुरु सोमेश परसाई भी आएं थे। कार्यक्रम को शुरू होने से कुछ देर का समय नहीं होने से सभी मेरे चैंबर में बैठे थे। गुरुजी परसाई के प्रति मेरी काफी आस्था, प्रेम है। बस उसी भावनाओं में बहकर मैं उन्हें छोड़ने के लिए कार्यक्रम स्थल तक चला गया। ग्रुप फोटो को लेकर सफाई दी कि कार्यक्रम में मौजूद होने से अतिथि, गणमान्य नागरिकों ने कॉलेज प्राचार्य के नाते मुझे खड़े करवा लिया था। मैं इस बात का खंडन करता हूं कि अभाविप या उनकी नीति-रीति के अनुसार काम करता। मैं केवल नर्मदापुरम शहर के विद्यार्थियों के लिए काम करता हूं।
गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक जलस्तर में प्रति घंटे 3 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई। वर्तमान में गंगा का जलस्तर 58.990 मीटर है। यह सामान्य जलस्तर 59.906 मीटर से नीचे है। चेतावनी बिंदु 61.550 मीटर निर्धारित है। जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने जलस्तर में वृद्धि की पुष्टि की है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, उत्तराखंड से आ रहे पानी और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हुई बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है। तटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों ने बताया कि कुछ दिनो से जलस्तर में तेज वृद्धि हो रही है। स्थानीय मछुआरों के अनुसार, तेज धारा के कारण छोटी नावों का संचालन और मछली पकड़ना मुश्किल हो गया है। जलस्तर में लगातार वृद्धि और आने वाले दिनों में संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन एलर्ट मोड में आ गया है। वर्तमान में नदी का जलस्तर सामान्य से नीचे है, फिर भी तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग चिंतित हैं। मालूम हो कि गाजीपुर में गंगा किनारे जमानिया क्षेत्र के कई गांव निचले इलाकों में बसे हैं। जहां बाढ़ का असर सबसे पहले देखने को मिलता है। ऐसे में इन गांवों में रहने वाले लोग संभावित बाढ़ को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ ने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद की ओर से, एनसीआरएफ व एनएचईक्यूएफ में वर्णित दिशा-निर्देशों को, स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के स्तर पर 2025-26 से पूर्णतया लागू किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय इन बदलावों के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सभी प्रावधानों के क्रियान्वयन के मोर्चे पर अग्रणी विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित हो गया है। इन बदलावों के लागू होने से नवाचार को बढ़ावा मिलेगा व श्रमशक्ति की उत्पादता व उपयोगिता भी न सिर्फ देश बल्कि वैश्विक मंच पर बढ़ेगी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि 30 जून, 2025 को हुई शैक्षणिक परिषद की 40वीं बैठक में विश्वविद्यालय में लागू एनईपी-2020 के अंतर्गत सत्र 2025-26 में एनसीआरएफ, एनएचईक्यूएफ के अनुरूप स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी पाठ्यक्रमों में एनसीआरएफ, एनएचईक्यूएफ के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित बदलावों को नए सत्र से लागू किया जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से भारतीय ज्ञान परम्परा व सतत विकास के लक्ष्यों का प्राथमिकता के साथ समाहित किया गया है।विश्वविद्यालय द्वारा लागू व्यवस्था के माध्यम से विद्यार्थियों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, मल्टिपल एंट्री व एग्जिट, प्रायोगिक तथा बहुविकल्पीय अध्ययन के अवसर उपलब्ध रहेंगे। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद की ओर से मंजूर बदलावों से शैक्षणिक अध्ययन, कौशल विकास, वोकेशनल व प्रायोगिक अध्ययन के साथ-साथ व्यावहारिक व प्रोफेशनल स्तर पर आवश्यक अनुभव अर्जित करने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि नए बदलावों के बाद हकेवि देश भर में एनसीआरएफ, एनएचईक्यूएफ के दिशा-निर्देशों को पूर्णतया लागू करने वाला अग्रणी विश्वविद्यालय बन गया है। उन्होंने कहा कि अवश्य ही इन बदलावों के परिणाम स्वरूप शैक्षणिक कौशल के साथ-साथ विद्यार्थियों में पेशेवर कौशल के संयोजन का मार्ग प्रशस्त होगा।
हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र के भौराजपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई। शुक्रवार की सुबह 50 वर्षीय किसान रामकुमार पुत्र लीला को सांप ने काट लिया। वह लघु शंका के लिए घर से बाहर गए थे। सांप के काटने की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन इलाज के दौरान रामकुमार की मौत हो गई। ग्राम प्रधान जीतू राजपूत ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जहरीले सांप के काटने से रामकुमार की मौत हुई है। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कोर्ट ने नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने दोषी मनजीत सिंह उर्फ मित्ता निवासी बाबैन को 3 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। दोषी के कब्जे 15 किलो से ज्यादा चूरा पोस्त बरामद हुआ था। जानकारी के मुताबिक, एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम 15 सितंबर 2019 को कौलापुर टी-प्वाइंट बाबैन रोड पर गश्त कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी कर मनजीत सिंह उर्फ मित्ता को काबू किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ था। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। 6 साल चला केस जिला न्यायवादी मेनपाल ने बताया कि इस मामले की नियमित सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायधीश स्पेशल कोर्ट (NDPS एक्ट) ने गवाहों व सबूतों के आधार पर आरोपी मनजीत सिंह उर्फ मित्ता को दोषी करार देते हुए NDPS एक्ट की धारा 15 के तहत 3 साल कठोर कैद व 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने पर दोषी को एक माह की अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा भुगतनी होगी।
उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर एक नई पहल शुरू की है। विभाग खाद्य पदार्थों की दुकानों पर फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप का स्टीकर लगा रहा है। इस स्टीकर पर दो QR कोड हैं - एक एंड्रॉइड और दूसरा एप्पल मोबाइल के लिए। कोड स्कैन करने पर विभाग का ऐप खुल जाएगा। दुकानदार का रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही उसकी पूरी जानकारी ग्राहक के मोबाइल पर आ जाएगी। इससे ग्राहक किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बच सकेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद्र के अनुसार, स्टीकर पर हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है। शिकायत मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर समाधान करेंगे। सावन के दौरान कांवड़ मार्ग पर अधिकारी तैनात रहेंगे। गाजीपुर में ददरीघाट से महाहर धाम तक 35 किलोमीटर के रास्ते पर स्थित सभी खाद्य पदार्थों की दुकानों पर यह स्टीकर लगाया गया है। विभाग ने दुकानदारों को साफ-सफाई रखने और डस्टबिन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। यह कदम प्रदेश के कई जनपदों में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर यात्रियों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है।
हापुड़ में तेज बारिश के बीच तालाब में डूबा बच्चा:दोस्तों के साथ नहाने गया था, गोताखोरों की टीम बुलाई
हापुड़ के कोतवाली देहात क्षेत्र के सलाई गांव में शुक्रवार को एक हादसा हो गया। बारिश के बीच नहाने गए 9 वर्षीय आरिब की तालाब में डूबने से तलाश शुरू कर दी गई है। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जानकारी के अनुसार, सलाई गांव निवासी नौसेर का बेटा आरिब दोपहर को तेज बारिश के बीच अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर स्थित पीर वाले तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान मस्ती करते-करते वह गहरे पानी में चला गया। गहराई का अंदाजा न लगने के कारण वह डूबने लगा। दोस्तों के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल बच्चे की तलाश शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तेज बारिश और तालाब में फैले कीचड़ के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीण डंडे और जालों से खुद ही बच्चे की खोजबीन कर रहे हैं, जबकि प्रशासन ने गोताखोरों की टीम को बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल आरिब की मां की हालत बेहद खराब है, वह बार-बार बेहोश हो रही हैं। परिजन उन्हें संभालने में लगे हैं। गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से रेस्क्यू अभियान तेज करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरिब को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाएगा।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने एक जुलाई से दृष्टि उजाला योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत कैथल जिले के राजौंद में सभी सरकारी अस्पतालों में स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की आंखों की जांच निशुल्क की जाएगी। जिन लाभार्थियों को चश्मे की आवश्यकता होगी, उन्हें मुफ्त में चश्मा प्रदान किया जाएगा। लाभार्थियों को लाना होगा आधार कार्ड राजौंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 जुलाई को एएनएम की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर कीर्ति शर्मा ने की। यह बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेनू चावला के निर्देशानुसार आयोजित की गई। बैठक में यह भी बताया गया कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। एएनएम को जागरूक करने के निर्देश साथ ही 11 से 25 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा और परिवार कल्याण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान एएनएम को निर्देश दिया गया कि वे लोगों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल बैठक में डॉक्टर संदीप, स्वास्थ्य निरीक्षक जितेंद्र सिंह, ब्लॉक खंड विस्तार टीचर सुदेश और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी एएनएम उपस्थित थी। विवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया।
जुआ खेल रहे सात लोग गिरफ्तार:मौके से रुपए बरामद, तालाब की पाल से पकड़े गए
डूंगरपुर के धम्बोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पीठ कस्बे में तालाब की पाल पर जुआ खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग तालाब की पाल पर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के पत्ते और 2 हजार रुपए बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को धम्बोला थाने लाया गया, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को भूमि सीमांकन के दौरान हिंसक घटना सामने आई। गोसियामऊ गांव में सीमांकन के लिए पहुंची राजस्व और पुलिस टीम पर दादूपुर गांव के ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना में सिपाही आशुतोष, संजीव, एक लेखपाल, कानूनगो उमेश साहू और ग्रामीण भोला सिंह घायल हुए। मामले की जड़ में गोसियामऊ निवासी आकाश पांडे की 10 बीघा पुश्तैनी भूमि है, जिसे उन्होंने शाहापुर के अखिलेश कुमार सिंह को बेचा था। अखिलेश ने सीमांकन के लिए हैदरगढ़ तहसील में वाद दायर किया था। विवादित जमीन गोमती नदी की कटान के कारण रामसनेहीघाट तहसील की सीमा तक पहुंच गई थी। दादूपुर गांव के कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी। सीमांकन शुरू होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं लाठी-डंडों के साथ वहां पहुंच गए। कानूनगो ने घटना के संबंध में दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमले की पुष्टि नहीं हुई है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हरदोई के कछौना क्षेत्र स्थित कलौली गांव में एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रामप्यारी (70) के रूप में हुई है। वह कुन्हालाल की पत्नी थी। शुक्रवार की सुबह जब रामप्यारी घर में अकेली थी, तब उन्होंने छप्पर के बांस में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के भाई चंद्रपाल ने बताया कि उनकी बहन एक पैर से विकलांग थी। साथ ही उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहता था। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सिरसा में आज चुनाव प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत रानियां विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम हुआ। राजकीय कन्या बहुतकनीकी कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में बूथ नंबर 151 से 188 के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। एईआरओ कम तहसीलदार शुभम शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण को चार सत्रों में बांटा गया। पहले सत्र में चुनाव प्रक्रिया के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। दूसरे सत्र में केस स्टडी पर आधारित रोल प्ले कराया गया। तीसरे सत्र में बीएलओ ऐप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। चौथे सत्र में प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। इलेक्शन कानूनगो देवेंद्र सिंह ने अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया। मास्टर ट्रेनर महेंद्र कुमार, प्रीतम सिंह, नरेश कुमार, विजय कुमार और लखविंदर सिंह ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी मंजु बाला, सहायक नोडल अधिकारी नरेंद्र सिंह शम्मी और मैनपाल भी उपस्थित रहे।
रोहतक उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कलानौर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील में होने वाले प्रत्येक कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से भी कोई शिकायत मिलती है तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपनी पूर्ण कुशलता से अपना कार्य निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी से करते हुए लोगों को निर्धारित समय सीमा में सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें । उपायुक्त ने तहसील कार्यालय में आमजन के बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया व सभी विंडो पर नंबर, कार्य से संबंधित फीस व क्या-क्या कार्य होते हैं, इस बारे में जानकारी ली। कर्मचारियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने तहसील कार्यालय में अपने कार्य करवाने आए आमजनों से भी बातचीत की और उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने जमाबंदी, इंतकाल व अन्य प्रक्रिया बारे भी कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने अलग-अलग काउंटर पर जाकर कर्मचारियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार दीपक धानगर सहित तहसील कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
हिमोफिलिया से पीड़ित मरीजों को अब फैक्टर 8 लगाने के लिए उदयपुर या गुजरात नहीं जाना पड़ेगा। डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही अब फैक्टर 8 की सुविधा शुरू हो गई है। इससे मरीजों को अब बाहर जाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। हिमोफिलिया जागरूकता को लेकर मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर के शिशु रोग विभाग ओर हिमोफिलिया सोसाइटी उदयपुर की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। अस्पताल के डिप्टी कंट्रोलर डॉ. सीपी रावत, शिशु रोग विभाग के प्रभारी डॉ. निलेश गोठी, डॉ. गौरव यादव, डॉ रामप्रकाश बैरवा, हिमोफिलिया सोसाइटी उदयपुर के सेक्रेट्री बाबूलाल राजपुरोहित की मौजूदगी में हिमोफिलिया से बचाव ओर जागरूक को लेकर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डूंगरपुर जिले से हिमोफिलिया से पीड़ित मरीज ओर उनके परिजन भी मौजूद रहे। डॉ. गौरव यादव ने कहा कि हिमोफिलिया से पीड़ित मरीजों को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। हिमोफिलिया के लक्षण दिखने पर तुरंत ही डॉक्टर से जांच करवाए और इलाज ले। डॉ. ने बताया कि हिमोफिलिया के मरीज को अब तक फैक्टर 8 लगाने के लिए उदयपुर या दूसरी जगह जाना पड़ता था, लेकिन अब डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग ने फैक्टर 8 लगाया जाएगा। इससे फैक्टर 8 के लिए दूसरी जगह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहीं, मरीजों को भी हीमोफीलिया को।लेकर जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
नोएडा में शुक्रवार को आधे घंटे की बरसात ने सड़कों पर जलभराव कर दिया। नोएडा के सेक्टर-60 अंडरपास में पानी भर गया। जिससे आवाजाही में वाहन चालकों को परेशानी हुई। इसके अलावा सर्फाबाद गांव की मुख्य सड़क पर जलभराव होने से वहां भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ नोएडा के सेक्टर-60 में भी सड़क पर पानी भर गया। हालांकि दोपहर बाद तक सड़कों से पानी हट गया। गांव की सड़क पर जलभराव नोएडा में बुधवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार को कुछ एक स्थानों पर भी जलभराव हुआ था। यहां सर्फाबाद में कार नाले में फंस गई थी। जिसे पानी उतरने के बाद निकाल लिया गया। यहां दोपहर बाद फिर बारिश हुई जिससे सड़क पर जलभराव हो गया। अब पानी तो निकल गया है लेकिन कीचड़ का आलम है। ग्रामीणों का कहना है कई बार प्राधिकरण से नालियां साफ करने के लिए कहा गया लेकिन अब तब साफ-सफाई नहीं की गई। दो दिन साफ रहेगा मौसम पिछले 24 घंटे में जिले में 47.5 मिलीमीटर बारिश हुई। नोएडा का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम 23.9 डिग्री दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक 13 जुलाई तक मौसम साफ रहेगा। बारिश की कोई वॉर्निंग नहीं हे। लेकिन 14 जुलाई से लगातार बारिश होगी। उस दौरान तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश होगी। ऐसे में तापमान में कमी आएगी। साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
झालावाड़ जिले में चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। गंगधार उपखंड के लूणाखेड़ी गांव में एसडीएम छत्रपाल सिंह चौधरी और तहसीलदार जतिन दिनकर की टीम ने 100 बीघा जमीन को खाली कराया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों बीघा चारागाह भूमि प्रभावशाली लोगों के कब्जे में है। इस कारण किसान और ग्रामीण लगातार प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहे हैं। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण से गोवंश सड़कों पर आ गए हैं। इससे कई जगह दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। राजस्व विभाग की सक्रियता से हजारों बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सकता है। इससे क्षेत्र के पशुओं को चारे के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। आज की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने एसडीएम का आभार व्यक्त किया।
अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र कब्रिस्तान में शुक्रवार को एक अर्द्धनग्न शव पड़ा मिला। कब्रिस्तान के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अंदर किसी को पड़ा हुआ देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब मौका मुआयना किया तो पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। वहीं मृतक की पहचान रोरावर थाना क्षेत्र निवासी फैजल के रूप में हुई है, जो गुरुवार शाम को घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। जिसकें बाद परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। घर से दवा लेने के लिए निकला था मृतक रोरावर निवासी मोहम्मद फैजल (27) गुरुवार शाम को 7 बजे अपने घर से दवा लेने के लिए निकला था। युवक के साथ बीते दिनों बरेली में मारपीट हुई थी और उसके गले में टांके लगे हुए थे। उसकी की दवाई लेने के लिए युवक घर से निकला हुआ था। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक अकेला ही घर के बाहर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिवार के लोग परेशान हो रहे थे और उसकी खोजबीन भी कर रहे थे। लेकिन फैजल का कुछ भी पता नहीं चल रहा था। शुक्रवार को परिवार के लोग थाने में शिकायत करने जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उसका शव मिलने की सूचना आ गई। बरेली में पॉलिश का काम करता था युवक मृतक के मामा मोहम्मद तारिक ने बताया कि उनका भांजा फैजल बरेली में एक फैक्ट्री में काम करता था। वह लोहे के एंगल और फैक्ट्री में बनी चीजों पर निकिल की पॉलिश करता था। उसका एक डांसर लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे वह शादी करना चाहता था। लेकिन वह लड़की युवक से शादी नहीं करना चाहती थी। मामा ने आरोप लगाया कि जिस लड़की से फैजल शादी करना चाहता था, उसकी 5-6 शादियां हो चुकी थी, लेकिन उसने हर बार अपने पतियों को छोड़ दिया। वह फैजल से भी शादी नहीं करना चाहती थी, इसलिए उसने ही फैजल की हत्या कराई है। परिवार का आरोप, मौके पर मिली चप्पलें मृतक के मामा ने आरोप लगाया कि बरेली में बीते दिनों फैजल के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद से वह अलीगढ़ में ही था। वह उस लड़की से मिलता जुलता रहता था। उसकी लड़की ने ही फैजल की हत्या कराई है और उसके शरीर पर कई निशान भी मिले हैं। वहीं उनका यह भी आरोप था कि घटना स्थल पर शव के पास से आरोपी लड़की की चप्पलें भी मिली हैं। हालांकि पुलिस सारे मामलें की जांच में जुटी हुई है। मृतक पर दर्ज थे चोरी के नामजद मुकदमें सीओ प्रथम एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि मृतक का शव कब्रिस्तान में मिला है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शरीर पर कोई मारपीट का निशान नहीं मिला है। उसके खिलाफ चोरी के कई नामजद मुकदमें दर्ज थे। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार 11 जुलाई को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 14 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं, जिन पर कुल 37 लाख 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। ये सभी नक्सली अबूझमाड़ और इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे। अब हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है और मुख्य धारा में लौटा आए हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 50 हजार से लेकर 8 लाख रुपए तक के इनामी नक्सली हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव, नए सुरक्षा कैंप और एनकाउंटर के डर से इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने के बाद सभी ने सरकार के साथ जुड़कर विकास काम में साथ देने का वादा किया है। अलग-अलग इलाके में थे सक्रिय ये सभी नक्सली अलग-अलग इलाके में कई बड़े लीडरों के साथ भी काम कर चुके हैं। इनमें से कई ऐसे नक्सली भी हैं, जो गांव में रहकर नक्सलियों के लिए मीटिंग की व्यवस्था करना, खाने-पीने की व्यवस्था करना, स्कूल तोड़ना, सड़क काटना, IED प्लांट करना जैसे काम किया करते थे। 11 जुलाई को नारायणपुर SP रॉबिंसन गुड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर नक्सलियों के सरेंडर की जानकारी दी। SP ने कहा कि, ये पुलिस की बड़ी कामयाबी है। नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं। सरकार की पुनर्वास नीति के फायदे, घर, नौकरी ने इन्हें आकर्षित किया है। खुद की भलाई के लिए सोचा और हिंसा का रास्ता छोड़ दिए। ये हैं इनामी नक्सली सरेंडर करने वालों में मनकू कुंजाम, DVCM पर 8 लाख रुपए का इनाम है। वहीं ACN रैंक के हिड़मे कुंजाम और पुन्ना लाल 5-5 लाख रुपए के इनामी हैं। मासे पोयाम, फूलमती, वंजे, सुंदरी समेत अन्य पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित है। कुछ नक्सली 50-50 हजार रुपए के इनामी हैं। CM बोले- जड़ से समाप्त होगा नक्सलवाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, लोग अब बंदूक नहीं, विकास की राह पर साथ चलना चाहते हैं। हमारी सरकार में अब तक 1476 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। यह हमारी सरकार की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025 एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की सकारात्मकता का प्रमाण है। 'नियद नेल्लानार' जैसी योजनाओं ने विश्वास जगाया है। नक्सल संगठन के लोग हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्यधारा में लौट रहे हैं। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनरुत्थान के लिए हम संकल्पित हैं।
करनाल के सुपरमॉल में शुक्रवार को पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का बड़ा भंडाफोड़ किया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीन स्पा सेंटरों पर एक साथ रेड की, जहां स्पा की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। मौके से 10 युवतियां और करीब 4 युवक पकड़े गए, जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया। रेड के दौरान पुलिस को यूज्ड कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। महिला पुलिस की टीम के साथ छापा, पहले से मिली थी पुख्ता सूचनासिविल लाइन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुपरमॉल में स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद SHO श्रीभगवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। टीम ने सुपरमॉल में एक साथ तीन स्पा सेंटरों – डायमंड स्पा और दो अन्य पर रेड की। जैसे ही टीम अंदर दाखिल हुई, वहां का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। संचालकों में मचा हड़कंप, मौके पर मिला आपत्तिजनक सामानछापेमारी के दौरान तीनों स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे, लेकिन सभी को मौके पर ही दबोच लिया गया। इन सेंटरों में आपत्तिजनक गतिविधियों के पुख्ता सबूत मिले। कई कमरों में इस्तेमाल किए गए कंडोम मिले, जो देह व्यापार की पुष्टि करते हैं। पुलिस अब इन स्पा सेंटरों को बंद करवा रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। किरायेदारों पर भी गिरेगी गाज, जबरन धंधे में धकेलने वालों पर सख्त एक्शनSHO श्रीभगवान ने बताया कि इन स्पा सेंटरों को किराये पर लेने वाले व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है। जो भी इस गोरखधंधे में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर जांच में यह सामने आता है कि किसी युवती को जबरन इस धंधे में धकेला गया, तो संबंधित आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पहले भी कर्ण कैनाल के पास एक कैफे पर हुई थी रेडSHO ने बताया कि कुछ समय पहले कर्ण कैनाल के पास एक कैफे में भी आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा था। वहां से भी आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई थीं और कैफे को तत्काल बंद करवाया गया था। पुलिस ने साफ किया है कि शहर में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में और भी सख्त एक्शन लिए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक शादीशुदा महिला को नाबालिग के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग के परिजनों ने उसके लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने नाबालिग को जगदलपुर से बरामद किया है। साथ ही महिला को भी गिरफ्तार जांजगीर ले आई। महिला का पति उसे छोड़ चुका है। यह मामला जांजगीर थाना क्षेत्र का है। मामले की शुरुआत उप निरीक्षक सत्यम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई को एक नाबालिग के परिजनों ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका बेटा 28 जून से लापता है। आसपास के इलाकों में काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया। तकनीकी जांच से हुआ खुलासा पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग लड़का जगदलपुर में है। तुरंत एक पुलिस टीम को रवाना किया गया, जहां से नाबालिग को बरामद कर लिया गया और उसके साथ रह रही 25 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया गया। फ्री फायर गेम से बढ़ी नज़दीकियां पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वो फ्री फायर गेम खेलता था। फ्री फायर गेम खेलते-खेलते नाबालिग एक 25 साल की शादीशुदा महिला के संपर्क में आया गया। इस बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। दोनों इंस्टाग्राम पर बात करने लगे और फोन नंबर भी एक-दूसरे से शेयर किए। नाबालिग के घर पहुंची महिला ने परिजनों से की शादी की बात इसी दौरान जून में महिला जांजगीर आई और नाबालिग के घर पहुंच गई। उसने नाबालिग के परिजनों के सामने शादी की बात कही। लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। परिजनों ने महिला से यह कहते हुए मना कर दिया कि लड़का अभी नाबालिग है। इसके बाद युवती लौट गई, लेकिन जाते-जाते नाबालिग को प्यार करने की बात कहकर गई। कुछ दिन बाद नाबालिग लड़का बिना घरवालों को बताए 50 हजार रुपए लेकर घर से निकल गया और आरोपी युवती के पास जगदलपुर चला गया। इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने उसकी लापता की रिपोर्ट कराई तो तलाश पर नाबालिग जगदलपुर में महिला के पास से पास बरामद हुआ। युवती ने स्वीकार किया अपराध पुलिस पूछताछ में महिला ने यह कबूल किया कि उसने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांजगीर-चांपा की सीएसपी कविता ठाकुर ने 1 जुलाई को नाबालिग के परिजनों ने जांजगीर थाना में उसके अपहरण को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच के दौरान नाबालिग जगदलपुर के आसपास मिला। इसके बाद पुलिस की टीम जगदलपुर के लिए रवाना की गई। वहां नाबालिग को बरामद किया गया। साथ में आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में महिला ने नाबालिग के साथ अनाचार की घटना को स्वीकार किया है। ................................................. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें शादीशुदा महिला और युवक के बीच ढाई साल तक अफेयर:शादी का वादा कर संबंध बनाए, फिर मुकर गया प्रेमी,रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज छत्तीसगढ़ के कोरबा में पति को छोड़ चुकी शादीशुदा महिला का शादीशुदा शख्स के बीच अफेयर का मामला सामने आया है। दोनों के बीच ढाई साल तक अफेयर रहा। दोनों पहले से एक-एक बच्चे के माता-पिता हैं। लेकिन जब महिला ने शादी का दबाव बनाया, तो प्रेमी ने इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने प्रेमी पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर...
धौलपुर जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने 'ततैया तंत्र' नाम से एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम में एईएन-जेईएन के साथ 40 कर्मचारी शामिल हैं। टीम की पहचान के लिए सभी सदस्यों को पीले हेलमेट दिए गए हैं। टीम ड्रोन की मदद से निगरानी कर रही है और मुखबिर तंत्र के जरिए एसी और अधिक बिजली इस्तेमाल करने वाले घरों को चिह्नित कर रही है। राजाखेड़ा सब डिवीजन को तीन भागों में बांटा गया है- शहर, ग्रामीण और मरैना। सिटी जेईएन मयंक मिश्रा के अनुसार, राजाखेड़ा शहर में 8 हजार घरों में से केवल 2900 घरों में ही बिजली कनेक्शन हैं। विभाग ने अवैध केबल हटाने की कार्रवाई की और लोगों को कनेक्शन लेने के लिए जागरूक किया। टीम दिन-रात निगरानी कर रही है। तीन महीने की कार्रवाई में 411 वीसीआर दर्ज किए गए हैं और 1 करोड़ 13 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस कार्रवाई का असर दिखने लगा है। अब तक 600 लोगों ने नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। यह पहल प्रदेश में पहली बार की गई है, जो बिजली चोरी रोकने में कारगर साबित हो रही है।
पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। कार में दूध लेकर लौट रहे सचिन गोयल और उनके भाई प्रिंस गोयल पर किठवाड़ी गांव के सरकारी स्कूल के सामने हमला किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार से उतरे तीन बदमाशों ने दोनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बदमाशों ने सचिन के गले से दो तोला सोने की चेन छीन ली। इसके बाद उन्होंने सचिन के मोबाइल से फोन-पे के जरिए 15 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जान से मारने की धमकी देकर फरार चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे की है। बदमाश वारदात के बाद दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बडोली गांव निवासी सचिन गोयल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घायल भाइयों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बरसात के मौसम के मद्देनज़र जालंधर प्रशासन ने जिला में बाढ़ जैसी किसी भी संभावित स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन ने इस संबंध में व्यापक और ठोस प्रबंध सुनिश्चित किए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला में हालात पूरी तरह सामान्य हैं और लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए नहरों, नालों, पानी के रास्तों और गांवों के निकासी तंत्र की सफाई, नदियों के किनारों को मजबूत करने और गांवों में तालाबों का पानी निकालने जैसे सभी उपाय पहले ही पूरे कर लिए गए हैं। डीसी बोले- फ्लड को लेकर हमारी तैयारियां पूरी डॉ. अग्रवाल ने कहा- किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में बालू की बोरियां, फ्लडलाइट्स, सर्चलाइट्स, लाइफ जैकेट्स, रस्सियां, नावें और अन्य जरूरी उपकरण भी तैयार रखे गए हैं। सार्वजनिक सुविधा के लिए जिला और उपमंडल स्तर पर फ्लड कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिए गए हैं, जहां लोग आपात स्थिति में संपर्क कर सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि बाढ़ सुरक्षा को लेकर कई मॉक ड्रिल भी करवाई गई हैं। हाल ही में जिला प्रशासन ने भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य विभागों के सहयोग से सतलुज नदी के किनारे स्थित गांव तलवंडी कलां में बाढ़ सुरक्षा अभ्यास किया। डीसी बोले- दिक्कत आने पर संबंधित एसडीएम से संपर्क करें डॉ. अग्रवाल ने पंजाब सरकार की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि बरसात के मौसम के दौरान लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सभी नहरों और नालों की सफाई करवाई जा चुकी है। यदि किसी गांव में निकासी से जुड़ी कोई समस्या आती है तो लोग संबंधित एसडीएम से संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी जरूरत के लिए फ्लड कंट्रोल रूम या प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।
पाली में एक लड़के ने 14 साल 7 महीने की लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। प्यार का झांसा देकर सादड़ी से पाली बुलाया। इसके बाद गेस्ट हाउस में ले जाकर रेप किया। वारदात के बाद लड़की आरोपी के पीछे-पीछे उसके मोहल्ले में पहुंच गई और लोगों को आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। घटना पाली शहर में 9 जुलाई बुधवार को हुई, पीड़िता की ओर से सादड़ी थाने में 10 जुलाई को रेप का मामला दर्ज कराया गया। सादड़ी से पाली बुलाकर किया रेप जानकारी के अनुसार- पाली के सादड़ी थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली पीड़िता की दोस्ती आरोपी से 1 महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। लड़के ने लड़की को दोस्ती और प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद उसे मिलने के लिए पाली शहर बुलाया। लड़की पाली पहुंची तो यहां उसे एक गेस्ट हाउस में ले जाकर रेप किया। लड़की ने शादी करने की बात कही तो वहां से चला गया। लड़की आरोपी के पीछे-पीछे उसके मोहल्ले में पहुंच गई। उसने लड़के का पता पूछा तो लोगों ने कारण बताने को कहा। इस पर उसने आपबीती सुना दी। लोगों ने टीपी नगर थाना पुलिस को सूचना दी। बोली- लड़के से शादी कराओ या गिरफ्तार करो टीपी नगर पुलिस ने लड़की से पूछताछ की। लड़की ने कहा- या तो लड़के से शादी कराओ या फिर उसे गिरफ्तार करो। पुलिस ने लड़की के परिजन और सादड़ी पुलिस को सूचना दी। लड़की को सखी सेंटर छोड़ा। इसके बाद 10 जुलाई को परिजन ने सादड़ी थाने में नाबालिग से रेप का मामला दर्ज कराया। सादड़ी थाने के SHO हनवंत सिंह ने बताया- लड़के की उम्र के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। आरोपी फरार है। वह बालिग है या नाबालिग, उसके पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा। आरोपी की तलाश जारी है।
जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक महिला प्रोफेसर की खून से सनी लाश उनके घर में मिली। मृतक के गले और हाथ में कटने के निशान हैं। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया। अंबर विहार में रहने वाली प्रो. प्रज्ञा अग्रवाल (57) अविवाहित थीं। वे होम साइंस कॉलेज में वनस्पति शास्त्र पढ़ाती थीं। हाल ही में उनका ट्रांसफर जबलपुर से दमोह हुआ था। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि प्रोफेसर घर पर अकेली रहती थीं। आसपास के कुछ लोग कभी-कभी उनसे मिलने आया करते थे। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। प्रज्ञा की गढ़ा क्षेत्र की रहने वाली मेड रोज की तरह शुक्रवार दोपहर जब काम करने के लिए घर पहुंची। जैसे ही दरवाजा खोलकर अंदर गई, तो देखा कि दूसरे कमरे में प्रज्ञा मृत अवस्था में पड़ी हुई थीं। चारों तरफ खून फैला हुआ था। मेड ने इसकी जानकारी पुलिस को जानकारी दी। पुलिस पूछताछ में मेड ने बताया कि वह कई सालों से उनके घर पर काम कर रही है। प्रज्ञा ने उसे घर की एक चाबी भी दे रखी थी, जिससे वह दिन में दो से तीन बार आकर काम करती और चली जाती थी। गले और हाथ में चाकू से कटने के निशान मिलेप्रज्ञा की हत्या की गई है या उन्होंने आत्महत्या की? पुलिस इसकी जांच कर रही है। जिस स्थान पर उनका शव मिला, वहां पास में एक चाकू भी पड़ा था। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि प्रज्ञा का ट्रांसफर दमोह हो गया था, इस कारण वे अभी कॉलेज नहीं जा रही थीं। उनके गले और हाथ में चाकू से कटने के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, इसलिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। उनके भोपाल में रहने वाले भाई को सूचना दे दी है। आसपास रहने वाले लोगों से भी की पूछताछएएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि परिजन की उपस्थिति में पीएम करवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत की वजह क्या है। आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी देखा जाएगा कि पड़ोस में रहने वाले किन लोगों से उनकी बात होती थी और किनका उनके घर पर आना-जाना था।
यमुनानगर में ठेकों की बिक्री नियमीत रूप से न होने के चलते ड्राइ एरिया गुमथलाराव गांव में कच्ची शराब तैयार करने वाले सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए गांव में दो घरों में रेड की। इस दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहान बरामद हुआ है। पुलिस ने शराब और लहान को कब्जे में लेकर भट्ठी को सील कर दिया। गांव वालों को लंबे समय से इलाके में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर शक था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जांच की जा रही है कि कच्ची शराब और कहां-कहां बनाई जा रही है, इसे कहां सप्लाई किया जाना था और इस धंधे के पीछे ओर कौन लोग हैं। ड्रमों से लहान और तैयार शराब बरामद इस पूरे मामले में एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई की। रेड में पुलिस को मनजीत सिंह के घर से दो ड्रम में 50 लीटर लहान और कच्ची शराब निकालने का सामान मिला। इसके साथ गांव करनैल सिंह के घर से 22 लीटर तैयार कच्ची शराब, एक ड्रम में 20 लीटर लहान और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने सारे सामान को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीण भी भारी मात्रा में एकत्रित हो गए। गश्त के दौरान मिली थी सूचना मामले में जठलाना थाना प्रभारी राजिंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गश्त के दौरान ग्रामीणों से ही सूचना मिली थी कि गांव में कच्ची शराब तैयार की जा रही है। ड्राई एरिया होने की वजह से तुरंत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी लग नही रहा है यह शराब कहीं पर भी सप्लाई नहीं की गई है। तलाशी में जिस प्रकार से सामान बरामद हुआ है उससे लग रहा है कि आरोपियों ने हाल ही में कच्ची शराब बनाने का काम शुरू किया था। 2023 के जहरीली शराब कांड की याद यह घटना यमुनानगर में 2023 में हुए जहरीली शराब कांड की याद दिलाती है, जिसमें मिलावटी शराब के कारण 18 लोगों की जान चली गई थी। उस समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया था। इस बार की घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं इस शराब में भी खतरनाक मिलावट न हो। थाना प्रभारी ने बताया कि सरकार के नशा मुक्त समाज अभियान के तहत ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीणों के सहयोग से यह कार्रवाई संभव हुई, और पुलिस भविष्य में भी ऐसी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई जारी रखेगी।
कोडरमा जिला प्रशासन ने झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए एक विशेष पहल शुरू की है। 'क्लीन तिलैया, ग्रीन तिलैया' परियोजना के तहत लोगों से पुराने वस्त्र और पुस्तकें दान करने की मुहिम चलाई जा रही है। कोडरमा डीसी ऋतुराज ने स्वयं इस अभियान में भाग लिया। उन्होंने झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर अपने पुराने कपड़े और पुस्तकें दान कीं। नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्डों में 3 ई-रिक्शा के माध्यम से कपड़े और पुस्तकें एकत्र की जा रही है। संगठनों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा कोडरमा प्रखंड कार्यालय के पास एक नया पुस्तकालय खोला गया है। प्रशासन ने सक्षम लोगों से प्रतियोगिता संबंधी पुस्तकें और अन्य पठन सामग्री दान करने की अपील की है। सिविल सोसाइटी, सामाजिक संगठन और चैंबर ऑफ कॉमर्स से भी सहयोग मांगा गया है। सर्वश्रेष्ठ योगदान करने वाले संगठनों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। संग्रहित सामग्री को नगर परिषद कार्यालय में जमा किया जाता है। अभियान के बाद कपड़ों और पुस्तकों की सफाई करके जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा। जरूरतमंद लोग सीधे नगर परिषद कार्यालय से भी सामान प्राप्त कर सकते हैं।
पलवल में ATM कार्ड बदल खाते से निकाले 1.39 लाख:पकड़े जाने पर 50 हजार लौटाए, बाकी राशि देने से इनकार
पलवल जिले में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। शमशाबाद के दिनेश कुमार ने कैंप थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। एटीएम पर पैसे निकालने गए थे जानकारी के अनुसार दिनेश 16 जुलाई 2024 को अपने मोहल्ले के रहने वाले अंकित के साथ पैसे निकालने गए थे। पहले एटीएम में मशीन खराब थी। इसके बाद वे अलीगढ़ रोड स्थित दूसरे एटीएम पर गए। दिनेश ने बैलेंस चेक किया, जिसमें 1 लाख 39 हजार 500 रुपए थे। पैसे निकालते समय अंकित ने दिनेश का एटीएम कार्ड बदल दिया। घर पहुंचने के तुरंत बाद दिनेश के खाते से 1.39 लाख निकाल लिए। आरोपी ने पैसे निकालने की बात स्वीकारी मामला सामने आने पर आरोपी अंकित ने पैसे निकालने की बात स्वीकार की। आरोपी के परिवार ने कानूनी कार्रवाई रोकने के लिए पैसे लौटाने का वादा किया। अंकित के जीजा लेखराज और दीवान ने शपथ पत्र देकर तीन किस्तों में राशि लौटाने की बात कही। पहली किस्त के 50 हजार रुपए लौटाए, लेकिन बाकी राशि देने से मना कर दिया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पीड़ित द्वारा पैसों की मांग करने पर आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जिसकी शिकायत दिनेश ने कैंप थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में स्वर्गीय केशव खटीक को श्रद्धांजलि दी गई। शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक, निवाड़ी विधायक अनिल जैन और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश पटेरिया शामिल हुए। स्व. केशव खटीक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और सांसद प्रतिनिधि के रूप में लंबे समय तक जनसेवा में कार्यरत रहे। केंद्रीय मंत्री ने खटकी के समाजसेवा के प्रति समर्पण की सराहना की केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक ने कहा कि स्व. केशव खटीक का फोटो देखकर ऐसा लगता है जैसे वो आज भी हमसे बात कर रहे हैं। उन्होंने केशव खटीक के सादगीपूर्ण जीवन और समाजसेवा के प्रति समर्पण की सराहना की। इस दौरान विधायक भी रहे मौजूद निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने कहा कि केशव खटीक नगर की बेटियों के सपनों को पूरा करना चाहते थे। वे सिर्फ एक प्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की आवाज थे। उनके निधन से पूरा जिला शोक में डूब गया था। नए मार्केट का नाम केशव खटीक मार्केट रखा जाए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नगर परिषद के निर्मित नए मार्केट का नाम 'स्वर्गीय केशव खटीक मार्केट' रखने की मांग की। इस प्रस्ताव पर जनप्रतिनिधियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। श्रद्धांजलि सभा में नगर परिषद ओरछा अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत सहित स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता से जुड़ी जनहित याचिका में शुक्रवार को नया मोड़ आया। याचिकाकर्ता एस. विग्नेश शिशिर ने लखनऊ हाईकोर्ट में री व्यू पिटीशन दाखिल की है, जिसमें लंदन, वियतनाम और उज्बेकिस्तान से प्राप्त नए वीडियो और दस्तावेज पेश किए गए हैं। 14 मई 2025 को हाईकोर्ट ने इस प्रकरण में केंद्र सरकार को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद गृह मंत्रालय के विदेशी नागरिकता अनुभाग (Foreigners Division, Citizenship Wing) ने ब्रिटेन सरकार को औपचारिक पत्र भेजकर राहुल गांधी की नागरिकता और पासपोर्ट संबंधित जानकारी मांगी थी। ब्रिटिश सरकार का जवाब यूके सरकार ने पुष्टि की है कि संबंधित जानकारी भारतीय दूतावास के माध्यम से भारत सरकार को भेज दी गई है। यह जानकारी याचिकाकर्ता को भी सूचित की गई है। इस पूरे मामले की जांच अब CBI की एंटी करप्शन ब्रांच-II, मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा की जा रही है। राहुल गांधी पर विदेशी नागरिकता से जुड़ी संवैधानिक शपथ उल्लंघन और चुनावी घोषणापत्र में कथित गड़बड़ी के आरोप हैं। इन संस्थाओं पर भी नजर इस केस में चुनाव आयोग, प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग, रिटर्निंग ऑफिसर रायबरेली और लोकसभा अध्यक्ष को भी पक्षकार बनाया है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताने वाले केस को बंद कर दिया था। कोर्ट ने कहा था- राहुल की नागरिकता की रिपोर्ट केंद्र सरकार पेश नहीं कर पाई। कोर्ट ने कहा- केवल रिपोर्ट के इंतजार में याचिका को लंबित नहीं रखा जा सकता। जब भी रिपोर्ट केंद्र सरकार को प्राप्त होती है, तो याचिकाकर्ता को उसकी एक प्रति उपलब्ध कराएं और उसे कोर्ट में भी प्रस्तुत करें। कोर्ट ने कहा था कि फिलहाल इस याचिका की सुनवाई पूरी की जा रही है। याचिकाकर्ता को यह स्वतंत्रता है कि वह नागरिकता से संबंधित किसी भी अन्य फोरम या कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकता है। इसके बाद याचिका कर्ता ने मामले में रिव्यू पिटिशन दाखिल की थी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था- देरी नहीं चलेगी 21 अप्रैल को हुई सुनवाई में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सूर्यभान पांडेय ने केंद्र की ओर से स्थिति रिपोर्ट पेश की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे अपर्याप्त मानते हुए सख्त टिप्पणी की- “यह मामला राष्ट्रीय महत्व का है, देरी नहीं चलेगी।” कोर्ट ने केंद्र से पूछा था, “राहुल गांधी भारतीय नागरिक हैं या नहीं? 10 दिन में स्पष्ट कीजिए।” हैरानी की बात यह रही कि राहुल गांधी की ओर से कोई वकील अदालत में पेश नहीं हुआ था। याचिका में राहुल को ब्रिटिश नागरिक बताया गया था कर्नाटक के रहने वाले विग्नेश शिशिर ने याचिका दायर कर दावा किया है कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन की एक कंपनी में डायरेक्टर रहते हुए खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था। याचिकाकर्ता ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि दोहरी नागरिकता रखने वाला व्यक्ति चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है। विग्नेश शिशिर ने भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 9(2) के तहत राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की थी। इससे पहले लखनऊ हाईकोर्ट ने 24 मार्च को इस केस की सुनवाई की थी। जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने राज्य सरकार को चार सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। सरकार ने 8 सप्ताह का समय मांगा था। इस पर 21 अप्रैल सुनवाई की तारीख तय हुई थी। 19 दिसंबर, 2024 को जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) सूर्यभान पांडेय को केंद्रीय गृह मंत्रालय से जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया था। गृह मंत्रालय ने हाईकोर्ट में बताया था कि उन्होंने यूके सरकार को लेटर लिखा है। यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से पेश वकील ने कहा- समय दिया जाए। पूरे मामले में क्या जांच हो रही है। इसकी पूरी रिपोर्ट 8 सप्ताह में तैयार करके पेश करेंगे।
सिरोही के सरकारी स्कूल नवीन भवन में भौतिक विज्ञान के शिक्षक राजेंद्र जैन पर प्राइवेट ट्यूशन नहीं लेने वाले 11वीं क्लास के 40 छात्रों को फेल करने का आरोप है। रिजल्ट आने के बाद आक्रोशित अभिभावक स्कूल पहुंचे और टीचर को हटाने की मांग करने लगे। शिक्षक पर आरोप है कि उन्होंने प्राइवेट ट्यूशन के लिए प्रति छात्र 15 हजार रुपए की मांग की। छात्रों को न तो कक्षा में ठीक से पढ़ाया गया और न ही एक्स्ट्रा क्लासेस ली गईं। परिणामस्वरूप 40 छात्र फेल हो गए। इनमें से एक छात्रा ने आत्महत्या का भी प्रयास किया। परिणाम आने के बाद आक्रोशित अभिभावक सैकड़ों की संख्या में स्कूल पहुंचे। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी की और उनके निलंबन की मांग की। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की मांग भी की। एक छात्रा की मां ने चेतावनी दी कि अगर शिक्षक को नहीं हटाया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगी। प्रधानाचार्य ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। हालांकि, जिला कलेक्टर ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
बीकानेर में दोपहर में तेज बारिश:डेढ़ घंटे तक जमकर बरसे बादल, सड़कों पर भरा पानी
बीकानेर में मानसून की सबसे तेज बारिश शुक्रवार को हुई। दोपहर दो बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो करीब डेढ़ घंटे चलता रहा। बीकानेर शहर के अलावा आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश हुई है। बीकानेर शहर पर दोपहर 12 बजे बाद से ही बादलों का जमावड़ा शुरू हो गया था। दोपहर दो बजे तक बादल बरसने शुरू हुए तो साढ़े तीन बजे तक अनवरत बरसते ही रहे। इससे कच्ची बस्तियों में जहां पानी एकत्र हो गया, वहीं कुछ मोहल्लों में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। पुरानी गिन्नाणी के लिए बारिश एक बार फिर आफत बनकर आई है। यहां अधिकांश लोगों ने सड़क से ऊपर अपना घर कर लिया है लेकिन इसके बाद पानी अंदर घुस रहा है। गली की सड़कें तालाब की तरह हो गई है। केईएम रोड फिर बना तालाब शहर के अंदरुनी क्षेत्र से पानी तेज बहाव के साथ पानी केईएम रोड़ पहुंच गया। जहां से पानी इतनी स्पीड से निकला कि कई सामान भी साथ बह गए। बड़ी संख्या में लोग दुकानों के शटर के नीचे खड़े हो गए और बारिश रुकने का इंतजार कर रहे। एक घंटे बाद भी बारिश उसी गति से चलती रही। सूरसागर में फिर पानी कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने सूरसागर में मरम्मत का काम शुरू किया और अब तेज बारिश ने पूरे काम पर पानी फेर दिया। यहां पड़ा कच्चा सामान भी बारिश में बह गया है। शहर के अंदरूनी क्षेत्र के साथ ही पब्लिक पार्क, पुरानी गिन्नाणी का पानी भी सूरसागर में पहुंच गया है। बड़ी संख्या में लोग सूरसागर और जूनागढ़ के बीच की सड़क पर फंस गए। दुपहिया वाहनों के पहिए पूरी तरह इस पानी में डूब गए। उधर, जूनागढ़ की खाई में फिर से पानी गया है।
करनाल में आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने करीब 1.25 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें फुरलक रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाने, शनि मंदिर के पास ट्यूबवेल की स्थापना और फुरलक के सरकारी स्कूल में चार नए कमरों और एक लाइब्रेरी के निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। वहीं सरकारी अस्पताल को अपग्रेड करने की योजना को लेकर भी उन्होंने बड़ा अपडेट दिया और बताया कि एक-दो महीने में इसका काम शुरू हो जाएगा। फुरलक रोड पर लगेगी स्ट्रीट लाइट, सौंदर्यीकरण भी होगाकल्याण ने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत फुरलक रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे लोगों को रात के समय आवाजाही में सुविधा होगी। साथ ही इलाके का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इस योजना से न सिर्फ स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक नया सकारात्मक माहौल बनेगा। विधायक ने कहा कि फुरलक रोड पर शनि मंदिर के पास एक ट्यूबवैल की मांग काफी समय से की जा रही थी। लोगों की इस मांग को अब पूरा कर दिया गया है और इसका भी विधिवत शिलान्यास कर दिया गया। इससे जल आपूर्ति में सुधार होगा और आसपास के क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। फुरलक के सरकारी स्कूल में बनेंगे चार नए कमरे और लाइब्रेरीफुरलक गांव के सरकारी स्कूल में शिलान्यास कार्यक्रम के तहत चार नए कमरों और एक लाइब्रेरी के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इससे स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिलेगा और शैक्षणिक ढांचे को मजबूती मिलेगी। कल्याण ने कहा कि शिक्षा की दिशा में यह एक अहम कदम है। घरौंडा के सरकारी अस्पताल को अपग्रेड करने की योजना को लेकर भी हरविंद्र कल्याण ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बारे में चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई है और इसका प्लान भी तैयार कर लिया गया है। अगले एक-दो महीनों में अस्पताल अपग्रेडेशन योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। घरौंडा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा- हरविंद्र कल्याणविधायक ने कहा कि घरौंडा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य चल रहे हैं और हर कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं भी सामने लाई जाती हैं। उनका समाधान प्राथमिकता से किया जाता है और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि योजनाबद्ध ढंग से घरौंडा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विकास की दिशा में घरौंडा तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम लगातार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं ताकि हर क्षेत्र में तरक्की हो और आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। चाहे वह सड़क, पानी, बिजली हो या स्वास्थ्य और शिक्षा, हर क्षेत्र में ध्यान दिया जा रहा है।
टीकमगढ़ में नारगुड़ा रेलवे पुल के पास हुई हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि 9 जुलाई को दलित बस्ती रेलवे पुल के पास एक शव मिला था। मृतक की पहचान माडुमर निवासी 38 वर्षीय पुष्पेंद्र लोधी के रूप में हुई। शव की जांच में पता चला कि सिर और मुंह पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। एसडीओपी राहुल कटरे और देहात थाना प्रभारी चंद्रकांत यादव के नेतृत्व में टीम ने जांच की। लोगों से पूछताछ में पता चला कि घटना की रात पुष्पेंद्र को राजेंद्र राजपूत के साथ देखा गया था। पत्नी के बारे में की थी अश्लील टिप्पणियां इस पर पुलिस ने राजेंद्र से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि 8 जुलाई की रात करीब 8 बजे मैं और पुष्पेंद्र दोनों शराब पी रहे थे। इस दौरान पुषेंद्र ने मेरी पत्नी के बारे में अश्लील टिप्पणियां कीं। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ। गुस्से में आकर उसने पुष्पेंद्र को धक्का दिया। फिर पास पड़े पत्थर से उसके सिर और मुंह पर वार किए। इससे उसकी मौत हो गई। आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत 39 वर्षीय है और वर्तमान में नारगुडा दरवाजा टीकमगढ़ का निवासी है। पुलिस ने मामले में धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
जयपुर पुलिस ने 12 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ तस्कर को अरेस्ट किया है। वह 300 KM दूर से स्मैक तस्करी कर जयपुर आया था। शौक पूरे करने के लिए वह स्मैक की तस्करी करने लगा। मालपुरा गेट थाना पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया- स्मैक तस्करी में आरोपी शेखर सांसी (22) पुत्र राधेश्याम निवासी लक्ष्मीपुरा खातोजी बारां को अरेस्ट किया गया है। मुखबिर से सूचना मिली कि बारां से स्मैक तस्करी कर जयपुर लेकर आ रहा है। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने द्रव्यवती नदी के पास स्मैक की सप्लाई लेकर पहुंचे संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस को तलाशी में उसके पास स्मैक मिली। पुलिस ने आरोपी शेखर सांसी को अरेस्ट किया। इसके कब्जे से मिली 53.92 ग्राम स्मैक जब्त की गई। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपए है। पूछताछ में सामने आया है कि बारां से स्मैक की तस्करी कर जयपुर लाया था। द्रव्यवती नदी के पास एक-एक ग्राम की पुड़िया बनाकर उसे बेचता था। उससे पहले ही पुलिस ने धर-दबोचा। मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए वह स्मैक की सप्लाई लाकर जयपुर शहर में बेचता था।
गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड में एसीबी ने एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गावां अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुणायत को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। पहली किस्त लेते पकड़ाया शिकायतकर्ता राजू प्रसाद यादव ने एसीबी को बताया कि आलोक शंकर ने उनसे म्यूटेशन के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। राजू की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की योजना बनाई। आरोपी कर्मचारी पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए लेते समय पकड़ा गया। राजस्व कर्मचारी को एक घर से गिरफ्तार किया आलोक शंकर गावां अंचल के हल्का नंबर 8 और 9 का प्रभार संभाल रहे थे। धनबाद एसीबी की टीम ने उन्हें गावां बाजार स्थित बेलु राम के घर से गिरफ्तार किया। कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
चरखी दादरी के बौंद कलां में शराब ठेका के सामने से टाटा 407 चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यूपी निवासी आरोपी से गाड़ी बरामद कर उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। करीब 7 माह पहले की थी चोरीपुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को भिवानी जिले के मानहेरू निवासी दुष्यंत ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि वह अपनी टाटा 407 को शराब ठेका बौंद कलां के सामने रात को करीब 11.30 बजे खड़ी करके शराब ठेके बौंद कलां के अंदर चला गया। जब वह रात के करीब 2 बजे शराब ठेके से बाहर आया तो गाड़ी गायब मिली । शराब के ठेके पर लगे कैमरे चेक किए तो देखा कि एक पिकअप गाड़ी उसकी गाड़ी के साइड में खड़ी थी, उसके पास खड़ा अनजान व्यक्ति उसकी गाड़ी को ले जाता दिखाई दिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की गई गाड़ी की तलाश शुरू की। चोरी की गई गाड़ी बरामदमामले में बौंद कलां थाना पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के बघरा निवासी अरशद उर्फ मास्टर के रूप में हुई । पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया । पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।
सिरसा में डबवाली नगरपरिषद में तीन मनोनीत पार्षदों के चयन पर विवाद खड़ा हो गया है। युवा कांग्रेस के शहरी प्रधान भारत नाहर ने इस चयन को दलित विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि तीनों मनोनीत पार्षद सामान्य वर्ग से हैं। नाहर ने कहा कि इस चयन में दलित, पिछड़े और वंचित तबके की अनदेखी की गई है। उनका कहना है कि भाजपा को केवल वोट के लिए दलितों की जरूरत है। इससे दलित और पिछड़े वर्गों में निराशा है। अंबेडकर सभा के प्रधान रविंद्र बबलू ने भी विरोध जताया है। दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की मांग उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के समय दलितों को लुभाती है। लेकिन प्रतिनिधित्व देने की बात आने पर उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या डबवाली में दलित समाज का कोई योग्य व्यक्ति नहीं था। अंबेडकर सभा ने चेतावनी दी है। अगर जल्द ही इस निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया गया और दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया, तो दलित समाज विरोध करेगा।
बुरहानपुर में नेशनल टेक्सटाइल्स कार्पोरेशन (एनटीसी) की ताप्ती मिल के श्रमिकों को पिछले 8 महीनों से वेतन नहीं मिला है। इससे कर्मचारियों और उनके परिवारों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में लालबाग स्थित मिल में शुक्रवार को श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने जीएम के कार्यालय में नारेबाजी की। श्रमिक पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के साथ मिल के जनरल मैनेजर के. बाला सुब्रमण्यम से मिले। जब श्रमिकों ने वेतन की मांग की, तो अधिकारियों ने बताया कि उन्हें भी 8 महीनों से वेतन नहीं मिला है। इस पर पूर्व विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वे भी श्रमिकों के साथ मिलकर अपनी मांग करें। मजदूरों ने जीएम से लिखित में आश्वासन देने की बात कही। इस पर जीएम ने दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगाकर स्थिति के बारे में बताया। लिखित में आश्वासन देने की बात पर अडे़पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया जीएम के चेंबर में ही बैठे रहे। उन्होंने कहा जब तक हमें लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता कि श्रमिकों का वेतन कब तक होगा तब तक यहां से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा-यह विरोध नहीं अधिकार की मांग है। पिछले आठ माह से लैबर से मैनेजमेंट तक को वेतन नहीं मिल रहा है। बिना वेतन काम कैसे करेंगे। आठ माह से काम कराने के बाद भी 10 लोगों को नोटिस दिए गए कि काम करने आओ। बिना पैसे कौन काम करेगा। लोग परेशान हैं। कईं घरों में खाना नहीं बन पा रहा है। अफसरों ने कहा, हमारी तनख्वाह नहीं मिल रही। जीएम, फैक्टरी मैने बिना तनख्वाह के बैठे हैं। हमने कहा आप भी हमारे साथ आ जाओ। उन्होंने दिंल्ली हेड ऑफिस बात की है। 2 जून को सांसद विधायक ने की थी बैठक2 जून 2025 को खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने ताप्ती मिल पहुंचकर अफसरों, श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारियों से चर्चा की थी। मिल में उत्पादन कैसे शुरू हो और वेतन जल्द मिले इसे लेकर सांसद, विधायक ने राज्य और केंद्र सरकार से प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट करने का आश्वासन दिया था। 100 करोड़ से हुआ था मिल का आधुनिकीकरणटेक्सटाइल नगरी बुरहानपुर में कोविड के समय से बुरहानपुर ताप्ती मिल बंद है। कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने 100 करोड़ देकर मिल का आधुनिकीकरण किया था। इससे मिल में प्रत्यक्ष रूप से 800 श्रमिक रोजाना काम करते थे। करीब 1200 परिवार जुड़े थे। ताप्ती मिल का वर्क कल्चर बेहद अच्छा था, जिसके चलते यह मिल कभी भी घाटे में नहीं गई। एनटीसी की 25 मिलों में से ताप्ती पहले पायदान पर थी, लेकिन 2020 में कोरोना काल से इस मिल का संचालन बंद कर दिया गया। इससे 1200 परिवार प्रभावित हो रहे हैं।
नारनौंद में विवाहिता ने किया सुसाइड:दहेज प्रताड़ना से तंग आकर लगाई फांसी, पति और सास पर केस
हिसार जिले के नारनौंद में दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 16 में किराए के मकान में रह रही 21 वर्षीय ज्योति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और शिकायत के आधार पर पति और सास पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 15 दिन पहले मारपीट कर घर से निकाला जानकारी के अनुसार मृतका के भाई साहिल ने बताया कि ज्योति की शादी 2023 में रोहतक जिले के मदीना के सूरज से हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति और सास दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। 10-15 दिन पहले उन्होंने ज्योति को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह अपने मायके आ गई थी। छोटे भाई को अंदर से बंद मिला दरवाजा 9 जुलाई को दोपहर करीब 2:30 बजे साहिल का छोटा भाई नीरज घर आया। उसने एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर देखा, तो ज्योति ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगा लिया था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव की वीडियोग्राफी की सूचना मिलते ही ASI जसबीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम टीम के प्रभारी डॉ. जगदीप सिंह ने मौके की जांच की। मृतका के शव की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई। पुलिस ने भाई साहिल की शिकायत पर आरोपी पति सूरज और सास के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 और दहेज प्रताड़ना की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुराने शहर में संदिग्ध हालत में मिला शव:चेहरे पर चोट के निशान, नहीं मिली कोई आईडी
सवाई माधोपुर के पुराने शहर में शुक्रवार दोपहर बाद संदिग्ध हालत में शव मिला। यहां खंडार रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास संदिग्ध हालात में शव मिला। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल राधेश्याम ने बताया कि दोपहर करीब 3:00 बजे लोगों ने खंडार रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास एक शव पड़े होने की सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद वह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें पहाड़ी पर एक शव मिला। कपड़ों की चेकिंग में कोई आईडी नहीं मिली। प्राइमा फेसी युवक नशे का आदी होने की संभावना है। युवक की उम्र करीब 25 से 30 है। युवक ने नीली जींस और स्लेटी कलर की शर्ट पहने रखी है। युवक के चेहरे पर चोट के निशान है। फिलहाल युवक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस की ओर से मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिससे युवक के शव की शिनाख्त की जा सके।
अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने युवक से मारपीट कर किडनैप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग मुकदमे दर्ज है। आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की थी। सीओ ओम प्रकाश ने बताया- 5 जून 2025 को रामगंज थाने में खानपुरा निवासी धनराज ने मुकदमा दर्ज करवाया था। उसने शिकायत देकर बताया था कि थाना क्षेत्र में एक होटल के पास से कुछ बदमाशों ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और मारपीट कर किडनैप किया। उसे खानपुरा तालाब के पास छोड़कर फरार हो गए। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीओ ओम प्रकाश ने बताया- मामले में टीम की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह पर दबिश दी गई। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर ब्यावर खरवा निवासी जसवीर सिंह खरवा (29) पुत्र लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी का ब्यावर के बिच्छू गैंग से भी कनेक्शन है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने 2020 में सरपंच और 2023 में विधायक का चुनाव भी लड़ा था।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में हॉस्टल आवंटन और अधूरे निर्माण कार्य को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में दर्जनों बीटेक और बीफार्मा छात्रों ने चीफ वार्डन दिनेश कुमार के कार्यालय में हंगामा किया। चपराना ने कहा कि दूर-दराज जिलों से सामान लेकर आए छात्रों को हॉस्टल नहीं मिले, जिससे उनकी पढ़ाई और सामान की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। अधूरा हॉस्टल निर्माण नया बीटेक हॉस्टल (छोटू राम भवन) अभी निर्माणाधीन है, जहां फ्लोरिंग और इलेक्ट्रिकल वायरिंग का काम बाकी है। फिर भी, छात्रों को बिना विधिवत आवंटन के वहां भेजा गया। कोई प्रशासनिक अधिकारी या वार्डन मौजूद न होने से छात्र भटक रहे हैं। चपराना ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह स्थिति छात्रों में मानसिक तनाव पैदा कर रही है। छात्राओं के लिए नया हॉस्टलछात्राओं के लिए नए हॉस्टल की मांग जोर पकड़ रही है। चपराना ने बताया कि आठ महीने पहले नए हॉस्टल के लिए जमीन और औपचारिकताएं तय हो चुकी थीं, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई। छात्रों ने प्रशासन पर अपने हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। छात्रों की मांगे छात्रों ने मांग की है कि हॉस्टल निर्माण जल्द पूरा हो, कमरों का विधिवत आवंटन हो, तत्काल वार्डन नियुक्त किया जाए, और सामान की सुरक्षा सुनिश्चित होसाथ ही, छात्राओं के लिए नए हॉस्टल का निर्माण शुरू हो। चीफ वार्डन का आश्वासन हंगामे के बाद चीफ वार्डन दिनेश कुमार ने छात्रों को सामान रखने की अनुमति दी और नए हॉस्टल निर्माण के लिए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। छात्रों ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी टैरिफ को लेकर बरकरार असमंजस की स्थिति के बाद अब कीमती धातुओं की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को चांदी प्रति किलो की कीमत में 3,500 रुपए की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद प्रति किलो चांदी की कीमत एक लाख 13 हजार 500 रुपए के ऑल टाइम हाई के शिखर पर पहुंच गई है। वहीं, स्टैंडर्ड सोने की कीमत एक लाख रुपए के शिखर पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारी राजेश्वर शर्मा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद दुनियाभर के बाजार में अस्थिरता की स्थिति आ गई है। इसी वजह से बीते दिनों जो कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट हुई थी। वह अब बढ़ोतरी में बदल रही है। क्योंकि दुनियाभर में निवेशक एक बार फिर सोने और चांदी में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके आने वाले दिनों में सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट होने की प्रबल संभावना है। जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 93 हजार 200 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 78 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 62 हजार 600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 13 हजार 500 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। कीमत क्रॉस चेक करें सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है। कैश पेमेंट न करें, बिल लें सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।
आकाशीय बिजली गिरने से 13 साल के लड़के की मौत:शहडोल में खेत में काम करने के दौरान हादसा
शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 13 साल के लड़के की मौत हो गई। टांघर गांव का रहने वाला मनीष सिंह गोड़ खेत में काम कर रहा था। घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। मनीष का भाई दूसरे खेत में काम कर रहा था। तेज आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने मनीष को बेहोश अवस्था में पाया। भाई ने तुरंत परिवार को सूचना दी। परिवार ने पुलिस को खबर की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्राथमिक जांच में पुलिस ने पुष्टि की कि मनीष की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।
चूरू जिले में स्थित रतनगढ़ में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी भर गया। दुकानों की सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया है। शहर की लिंक रोड और जयपुर-बीकानेर हाईवे पर जमा बरसाती पानी से लोगों का आवागमन बाधित हुआ है। चूरू में शुक्रवार सुबह हुई बारिश से लोहिया कॉलेज, नेचर पार्क, भरतिया अस्पताल के सामने और जोहरी सागर के आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए। स्कूटी और बाइक सवारों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में आगामी दो सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान औसत से अधिक बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में भी अगले एक सप्ताह तक सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में 43.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। यह बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है। गर्मी से परेशान आम लोगों को भी इससे राहत मिली है।
भीलवाड़ा में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। दोपहर में गर्मी-उमस से हाल बेहाल था। दोपहर 3.30 बजे काले बादल छाए, ठंडी हवा चली और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। सावन के पहले दिन बारिश ने शहर की सड़कों को भिगो दिया। पिछले तीन दिन से यहां बारिश नहीं हो रही थी। धूप-गर्मी और उमस से लोग बेहाल थे। आज दोपहर में मौसम बदल गया। बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। सावन के पहले दिन हुई बारिश सावन का पहला दिन होने के कारण लोगों को आज बारिश का इंतजार था। दोपहर में तेज हवाएं चलने के साथ ही बूंदाबांदी होने लगी। बारिश ने शहर की सड़कों को भिगोया तो कुछ देर बाद ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। सड़क पर पानी बह निकला। मौसम विभाग ने आज भीलवाड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। आने वाले सप्ताह में तेज हवाएं ओर बादल छाने से तापमान में गिरावट होगी। मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। देखें बारिश की 3 तस्वीरें...
पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव बुआना लाखु में शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। एक मोर उड़ान भरने की कोशिश में बिजली ट्रांसफॉर्मर के तारों में उलझ गया। करंट लगने से मौके पर ही राष्ट्रीय पक्षी की मृत्यु हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन प्राणी संरक्षण विभाग को सूचित किया। उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था जानकारी के अनुसार गांव बुआना लाखु में शुक्रवार को एक मोर उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था कि अचानक ट्रांसफॉर्मर की तारों में उलझ गया और करंट लगने से मोर की मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने तुरंत थाना इसराना में घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वन्य प्राणी संरक्षण विभाग को सूचित किया। विभाग की टीम के सदस्य सचिन त्यागी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पशु अस्पताल में करवाया पोस्टमॉर्टम मृत मोर को बुआना लाखु के पशु अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम किया। इसके बाद मृत पक्षी को वन्य प्राणी संरक्षण विभाग को सौंप दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में विभाग की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी को राष्ट्रीय सम्मान के साथ दफनाया।
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नगर पंचायत खोंगापानी में लगभग 20 लाख की लागत से बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक और वहां हुए सौंदर्यीकरण की दीवारों में महज 6 महीने में ही दरारें आने लगी है। भाजपा के प्रेरणास्रोत कहे जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर उनकी प्रतिमा लगाया गया था। हैरानी की बात यह है कि यह निर्माण कार्य नगर पंचायत में भाजपा की सरकार के दौरान हुआ था। जिसका लोकार्पण जनवरी 2025 में क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह ने किया था। नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिया जांच का आदेश नगर पंचायत खोंगापानी में सौंदर्यीकरण कार्य में लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष ललिता यादव ने कहा कि पिछले कार्यकाल में सौंदर्यीकरण के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की शिकायत लगातार मिलती रही है। शिकायतों के आधार पर संबंधित ठेकेदार की शेष राशि रोकते हुए सीएमओ को जांच कराने के निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जो भी घटिया निर्माण कार्य हुए हैं उनकी जांच होगी। हम भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे। दीनदयाल चौक निर्माण में ठेकेदार का लगभग तीस प्रतिशत भुगतान बाकी है, इस राशि का भुकतान रोककर जांच की जाएगी।
फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने सभी अधिकारियों को बारिश के दौरान फील्ड में रहने के आदेश दिए हैं। डीसी ने कहा है कि पानी भरने वाले इलाकों पर नजर रखी जाए और पानी से जुड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि बारिश के समय पानी की निकासी होना बेहद जरूरी है। ऐसे में सभी अधिकारियों का फील्ड में होना जरूरी है। सभी अधिकारी अपने-अपने इलाके में बारिश के समय मौजूद रहे और नजर बनाए रखे। जिन इलाकों में पानी भरने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है, वहां पर जल निकासी को लेकर निगरानी रखी जाए। बारिश को लेकर रणनीति बनाए डीसी ने कहा कि बारिश के मौसम में सभी विभागों के अधिकारियों को एक रणनीति बनाकर काम करने के आवश्यकता है। बरसात के दौरान जल निकासी, सड़क मेंटिनेंस , बिजली विभाग, और हेल्थ विभाग की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। इससे में इन विभागों के अधिकारियों को एक रणनीति बनाकर काम करना होगा, ताकि लोगों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई बाधा ना आए। अंडरपास पर विशेष नजर शहर में बनाए गए अंडरपास पर अधिकारियों को विशेष नजर रखने के आदेश दिए गए है। ओल्ड अंडरपास, एनएचपीसी अंडरपास, मेवला अंडरपास एवं चार्मवुड विलेज ये सभी जगह प्रशासन के लिए संवेदनशील क्षेत्र है। इन जगहों अधिकारी विशेष रूप से निगरानी रखे।
पलवल में दहेज के लिए पत्नी की हत्या:पिता बोले- 3 लाख कैश और बाइक मांग रहे थे, पति समेत 4 पर FIR
पलवल में दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर दी गई। घटना मर्रोली गांव की है। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के ताजुपुर गांव निवासी सुदेशबीर की बेटी आरती की शादी 20 अप्रैल 2018 को मर्रोली गांव निवासी नवीन से हुई थी। पिता का आरोप है कि नवीन पिछले चार महीने से आरती से दहेज में तीन लाख रुपए नकद और बाइक की मांग कर रहा था। इस दौरान वह उसके साथ मारपीट भी करता था। तीन महीने पहले आरती मारपीट से परेशान होकर मायके आ गई थी। नवीन अपने पिता के साथ ताजूपुर आया और दहेज की मांग दोहराई। बेटी को दी थी जान से मारने की धमकीनवीन ने धमकी दी कि दहेज नहीं मिलने पर आरती को जान से मार देगा। हालांकि, नवीन के पिता ने आश्वासन दिया कि अब कोई परेशानी नहीं होगी। 10 जुलाई को सुदेशबीर को सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। उनका आरोप है कि पहले आरती को पीटा गया और फिर फांसी लगाकर मार दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसकी बेटी के पति नवीन और चार अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने फर्रुखनगर नगर पालिका की दूसरी जनरल बॉडी मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी। चांदनगर रोड पर पालिका की 9 एकड़ भूमि पर खेल स्टेडियम का निर्माण होगा। सामुदायिक केंद्र के पास 500 गज भूमि पर लाइब्रेरी बनेगी। नगर क्षेत्र में 5 किलोमीटर लंबी मॉडल सड़क का निर्माण किया जाएगा। शहर की एक कॉलोनी का नाम आदर्श नगर रखा जाएगा। प्रजापति चौपाल का विस्तार और सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। जल निकासी के लिए नागरिक अस्पताल से फाजिलपुर मोड़ स्थित तालाब तक स्टडी कराने की मंजूरी दी गई। स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर मंत्री ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने फर्रुखनगर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की अपील की। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक और अतिक्रमण हटाने की नियमित कार्रवाई के निर्देश दिए। खुली मीट की अवैध दुकानों को हटाने के आदेश दिए। त्रिवेणी और गुल्लर के पौधों के रोपण को बढ़ावा देने की सिफारिश की। राजकीय कन्या विद्यालय निर्माण के दौरान छात्राओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ईवीएम मशीनों को परिसर से स्थानांतरित करने को कहा। इससे एक शिफ्ट में दोनों स्कूलों में पढ़ाई संभव हो सकेगी। स्थानीय लोगों की सुनीं समस्याएं राव नरबीर सिंह ने फर्रुखनगर बाइपास और बस स्टैंड की मांगों को भी गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के साथ चर्चा का आश्वासन दिया। अंत में उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर नगर पालिका पार्षदगण, नपा अधिकारी और राव समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
लखनऊ में 43 साल के रेलवे कॉन्ट्रैक्टर का तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट करने में डॉक्टर कामयाब रहे। इससे पहले दोनों किडनी ट्रांसप्लांट फेल होने के बाद दिल्ली के डॉक्टरों ने मरीज को हाई रिस्क के चलते तीसरा ट्रांसप्लांट करने से मना कर दिया था। बड़ी बात ये रही कि महज 10 दिन के अंदर मरीज का सफल किडनी ट्रांसप्लांट करके डॉक्टरों ने घर भेज दिया। ट्रांसप्लांट के एक महीने बाद कंडीशन नार्मल रहने पर आज डॉक्टरों ने तीसरे किडनी ट्रांसप्लांट के सफल रहने की जानकारी दी। मरीज को किडनी देने वाले सभी उसके पारिवारिक सदस्य रहे। इनमें से 2 किडनी भाईयों ने दी। जबकि एक किडनी पत्नी ने दी। परिवार में सबसे पहले मरीज के बड़े भाई, उसके बाद पत्नी और तीसरी बार मरीज से 16 साल बड़े भाई द्वारा किडनी दी गया। महज एक महीने में दूसरे ट्रांसप्लांट हुआ था रिजेक्ट मेदांता लखनऊ के नेफ्रोलॉजी हेड के डॉ.डीएस भदौरिया ने दिल्ली के एक अस्पताल में उसका दूसरा ट्रांसप्लांट हुआ था पर एक महीने के भीतर उसका रिजेक्शन हुआ। ऐसे में सर्जरी बेहद क्रिटिकल थी। उससे पहले मरीज के शरीर को तैयार करना भी बेहद कठिन था। पर राहत की बात ये है कि उसे डायबिटीज नहीं थी। सिर्फ बीपी की समस्या थी। ऐसे में रिकवरी में आसानी हुई। यूपी का पहला तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट मेदांता लखनऊ के यूरोलॉजी रेनल केयर डॉ. मनमीत सिंह ने कहा कि यह केस हमें सिखाता है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए। अगर मरीज़ की स्थिति और मेडिकल पैरामीटर्स अनुमति दें और डोनर उपलब्ध हो तो तीसरा ट्रांसप्लांट भी संभव है। ट्रांसप्लांट मेडिसिन के लिहाज से भी ये बेहद रेयर केस है। प्राइवेट संस्थानों में लखनऊ ही नहीं ये यूपी का पहला तीसरा किडनी ट्रांसप्लांट है। दिल्ली में हुए निराश, लखनऊ के डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी दिल्ली से मना होने के बाद मरीज वापस लखनऊ लौट आए। यहां पर उन्होंने मेदांता के डॉक्टर मनमीत से कंसल्ट किया। डॉ. मनमीत ने बताया कि ये सर्जरी कई मायनों में जटिल थी। मरीज़ की पांचवी किडनी, यानी दो जन्म से, दो ट्रांसप्लांट की गई और अब यह पांचवी। डॉक्टर्स के सामने सवाल यह था कि यह नई किडनी कहां लगेगी? ऐसे में तय किया कि ऑपरेशन के दौरान पहली ट्रांसप्लांट किडनी को हटाकर नई किडनी उसी स्थान पर लगाई जाएगी। यह काम आसान नहीं था क्योंकि पहले लगी किडनी नसों से चिपक चुकी थी और उन्हीं नसों में दोबारा जोड़ बनाना एक बड़ी चुनौती थी। कई बार ऐसा होता है कि पहले पुरानी किडनी निकाली जाती है, फिर तीन महीने बाद नई किडनी लगाई जाती है। इससे मरीज़ को डायलिसिस पर लंबे समय तक रहना पड़ता है और खर्चा भी बढ़ जाता है लेकिन इस केस में, बिना समय गंवाए, उसी सर्जरी के दौरान एक्स-प्लांटेशन कर पांचवीं किडनी को मरीज की ओरिजिनल किडनी के यूरेटर से जोड़ा गया। यह इस केस की विशेषता रही। नसों की मरम्मत कर उसी जगह नई किडनी का ट्रांसप्लांट पूरी तरह से सफल रहा। डोनर से महज 4 मिनट में किडनी निकाली डॉ. महेंद्र ने बताया कि अच्छी बात ये रही कि तीसरी ट्रांसप्लांट के लिए डोनर के शरीर से महज 4 मिनट के भीतर किडनी निकालने में डॉक्टर सफल रहे। इस दौरान लैप्रोस्कोपी के जरिए उन्हें डोनर से किडनी निकाली गई। फिर 5 घंटे की जटिल सर्जरी की।