डिजिटल समाचार स्रोत

सहारनपुर में सांसद बर्क के बयान पर विरोध:वंदे मातरम विरोध को संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया

सहारनपुर में हिंदू जागरण मंच महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने सांसद जियाउर रहमान बर्क के हालिया बयान का कड़ा विरोध किया। सांसद बर्क ने हाल ही में 'वंदे मातरम' के गायन का विरोध किया था। मंच ने इस विरोध को भारतीय संविधान और उन स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया, जिन्होंने 'वंदे मातरम' गाते हुए देश की आजादी के लिए बलिदान दिया। इस अवसर पर पश्चिम प्रांत अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कहा कि ऐसे 'राष्ट्र विरोधी तत्वों' के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने सांसद जियाउर रहमान की संसद सदस्यता समाप्त करने और उनके विरुद्ध कानूनी कदम उठाने की मांग की। महानगर अध्यक्ष रामदीप बंसल ने आरोप लगाया कि सांसद जियाउर रहमान का परिवार 'सदैव से राष्ट्र विरोधी' रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद के पिता ने भी 'वंदे मातरम' का विरोध किया था और वर्तमान में सांसद भी 'पाकिस्तान समर्थक विचारधारा' के हैं। बंसल ने कहा कि ऐसे लोगों को देश से बाहर जाना चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, धर्मपाल कश्यप, मनोज तिवारी, कुलदीप राणा, रजत गोयल, रवि गोयल, संजय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के लालकिला पर हुई बम ब्लास्ट की घटना की भी कड़ी निंदा की और घटना की गहन जांच की मांग की।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:42 pm

ट्रेन मैनेजरों ने रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन:सम्मान, सुविधा और सुरक्षा की मांगों को लेकर प्रदर्शन

बरेली में रेलवे के ट्रेन मैनेजरों (गार्ड्स) ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर एकजुटता का प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल (AIGC) इज़्ज़तनगर मंडल के बैनर तले, ट्रेन मैनेजरों ने डीआरएम इज़्ज़तनगर के माध्यम से रेल मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में लंबे समय से लंबित विभिन्न मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। ट्रेन मैनेजरों ने अपनी प्रमुख मांगों को रेखांकित करते हुए कहा कि वे लंबे समय से इन मुद्दों पर समाधान का इंतजार कर रहे हैं। उनकी मांगों में लाइन बॉक्स संचालन को पुनः शुरू करना शामिल है, जिससे ट्रेन संचालन में जिम्मेदारी और सुचारुता बनी रहे। इसके अतिरिक्त, रनिंग अलाउंस को 25% तक बढ़ाने की मांग की गई है, ताकि वास्तविक ड्यूटी घंटों के अनुरूप भत्ता न्यायसंगत हो सके। ट्रेन मैनेजरों ने एमएसीपी (MACP) का लाभ तत्काल प्रदान करने की भी मांग की, जो कई वर्षों से लंबित है। उन्होंने रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे कार्यभार का संतुलन बहाल हो सके। एक अन्य प्रमुख मांग हैंड ब्रेक कसने की जिम्मेदारी ट्रेन मैनेजरों से हटाने की है, जिसे वे सुरक्षा और सुविधा दोनों दृष्टि से अनुचित मानते हैं। इज़्ज़तनगर रेलवे परिसर में आयोजित यह सभा पूरी तरह अनुशासित और शांतिपूर्ण रही। मंच पर मंडल सचिव दीपक कांत, मंडल अध्यक्ष के.के. विश्वकर्मा, कासगंज शाखा अध्यक्ष राकेश कुमार, संगठन सचिव देवेंद्र गंगवार, मंडल कोषाध्यक्ष आशीष सक्सेना और मंडल संरक्षक संजय त्यागी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इस प्रदर्शन में अन्य शाखाओं से भी बड़ी संख्या में ट्रेन मैनेजरों ने भाग लिया। इनमें मुरादाबाद से जतीन सिंह, डी.एस. राजपूत, शम्सुद्दीन, विकास पचौरी, सुभाष गंगवार, विवेक गुप्ता, एम.ए. अंसारी और सेवानिवृत्त ट्रेन मैनेजर संजय नंदा प्रमुख रूप से शामिल थे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:42 pm

सहारनपुर में कश्मीरी छात्रों की जांच की मांग:बजरंग दल ने SSP को सौंपा ज्ञापन, बोले-डॉक्टर और इंजीनियर भी आतंक के पैटर्न में शामिल

सहारनपुर में जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर अदील अहमद की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इस घटना के बाद बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जनपद में रह रहे कश्मीरी मुसलमानों और छात्रों की गहन जांच की मांग की गई है। विकास त्यागी ने बताया कि दो दिन पहले सहारनपुर से एक कथित आतंकी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया था। उसकी पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। उन्होंने दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट का भी जिक्र किया, जिसमें कई लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। त्यागी के अनुसार, देश में होने वाली बड़ी आतंकी वारदातों के तार अक्सर सहारनपुर, खासकर देवबंद से जुड़े होते हैं। त्यागी ने इस बात पर जोर दिया कि गिरफ्तार डॉक्टर सहारनपुर के एक अस्पताल में कार्यरत था। उन्होंने सवाल उठाया कि उसे किसने नियुक्त किया और वह किसके इशारे पर सक्रिय था। त्यागी ने अस्पताल की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासनिक या प्रबंधकीय स्तर पर कोई लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। त्यागी ने डॉक्टर अदील के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की भी मांग की। उन्होंने कहा कि सहारनपुर, विशेषकर देवबंद में रह रहे जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों, चाहे वे छात्र हों, मौलवी हों या मदरसे से जुड़े लोग हों, उनके रिकॉर्ड को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दोबारा सत्यापित किया जाना चाहिए। विकास त्यागी ने कहा कि आतंकवादियों का पैटर्न बदल गया है। उनके अनुसार, पहले दाढ़ी और टोपी वाले लोगों को आतंकवादी माना जाता था, लेकिन अब डॉक्टर और इंजीनियर के रूप में भी आतंकवादी सामने आ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि किसी भी व्यक्ति के दस्तावेज या गतिविधि में संदिग्धता पाए जाने पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपते समय विकास त्यागी के साथ कपिल शर्मा मोहड़ा और सागर भारद्वाज भी मौजूद थे। त्यागी ने कहा कि यह मामला देश की सुरक्षा और जनपद की शांति से संबंधित है, इसलिए प्रशासन को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:40 pm

गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन मैलानी की मौत:लंबे समय से चल रही थी बीमार, अब तक 8 वन्यजीव तोड़ चुके हैं दम

गोरखपुर चिड़ियाघर की सबसे लोकप्रिय और उम्रदराज बाघिन मैलानी का निधन हो गया। लंबे समय से अस्वस्थ रहने के बावजूद मैलानी ने आगंतुकों और कर्मचारियों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई थी। उसके जाने से प्राणी उद्यान और पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है। प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू संक्रमण और उम्र बढ़ने के कारण मैलानी के पाचन तंत्र, किडनी और लिवर कमजोर हो गए थे। कमजोर प्रतिरोधक तंत्र के चलते उसका इलाज चुनौतीपूर्ण बन गया था। लंबे समय तक अस्वस्थ रहने की वजह से उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती रही। लगातार निगरानी के बावजूद नहीं बच सकीं मैलानी IVRI बरेली और कुमारगंज अयोध्या के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ लगातार मैलानी की देखभाल और परामर्श में जुटे रहे। छह महीने तक चले प्रयासों और निगरानी के बावजूद उनकी सेहत स्थिर नहीं रह सकी। निदेशक डॉ. बी. सी. ब्रह्मा ने बताया कि बेहतर इलाज और आराम देने के लिए मैलानी को मुख्य बाड़े से हॉस्पिटल एरिया में भी शिफ्ट किया गया था। शोक सभा में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि मैलानी के निधन के बाद प्राणी उद्यान में शोक सभा आयोजित की गई। निदेशक, उपनिदेशक, क्षेत्रीय वन अधिकारी और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मैलानी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। चिड़ियाघर के कर्मचारी उसके जाने से उद्यान में एक खालीपन महसूस कर रहे हैं। चार साल तक मुख्य बाड़े की रही शान जनवरी 2021 में लखनऊ से गोरखपुर लाई गई मैलानी ने चार साल तक मुख्य बाड़े में रहकर आगंतुकों को अपनी गर्जना और शक्ति से मोहित किया। वह चिड़ियाघर की पहली बाघिन थीं जिनकी गर्जना पूरे परिसर में सुनाई देती थी। बच्चों, युवाओं और पर्यटकों के लिए उसकी उपस्थिति हमेशा यादगार रहेगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:38 pm

PDA ने प्रयागराज में 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की:सैदपुर खास और करेहदा में अवैध निर्माण और कॉलोनियां हटाईं

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने बुधवार को अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जोन-02, उपजोन-2सी क्षेत्र में लगभग 30 बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई शहर में अनियंत्रित निर्माण पर रोक लगाने के लिए की गई। जोनल अधिकारी के नेतृत्व में पहली कार्रवाई ग्राम सैदपुर खास में हुई। यहां आरिफ, फारुख, फैमी और इरफानुल्ला द्वारा बरसतूही जाने वाले मार्ग के समीप लगभग 20 बीघा भूमि में की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। दूसरी कार्रवाई ग्राम करेहदा में की गई, जहां मोहम्मद जिशान, शफात, नफीस और अन्य लोगों द्वारा करेहदा चौराहा से आगे लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की गई थी। पीडीए की टीम ने मौके पर बुलडोजर चलाकर सभी अवैध निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी के साथ अवर अभियंता, सुपरवाइजर, पीडीओ और थाना करेली की पुलिस टीम भी शामिल थी। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया। जोनल अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर की गई है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि सभी अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग या निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमोदन के भूमि विभाजन या निर्माण कार्य न करे, अन्यथा विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:35 pm

मेरठ में 122 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला प्रशासन ने कराया आयोजन

मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण में एम.बी. फार्म हाउस, दौराला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कुल 122 जोड़ों का विवाह व निकाह उनके रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया गया। इन जोड़ों में 94 हिंदू और 28 मुस्लिम जोड़े शामिल थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडों और नगर पंचायतों से जोड़े शामिल हुए। इनमें विकास खंड दौराला से 39, सरधना से 24, सरूरपुर से 27, हस्तिनापुर व जानीखुर्द से 5 जोड़े थे। इसके अतिरिक्त, नगर पंचायत दौराला से 5, करनावल से 7, खिवाई से 2, लावड़ से 3 और नगर पालिका सरधना से 8 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत मेरठ के अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अंकित मोतला और दौराला की ब्लॉक प्रमुख शर्मिष्ठा भंडारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मेरठ नूपुर गोयल और जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीब व्यक्तियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को सुखमय गृहस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अब प्रदेश के गरीब परिवार की कोई भी बेटी वैवाहिक बंधन से वंचित नहीं रहेगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना में धनराशि को 51,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके तहत, कन्या के बैंक खाते में 60,000 रुपये, वैवाहिक उपहार सामग्री के लिए 25,000 रुपये और विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर 15,000 रुपये व्यय किए जाते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 16 नवंबर 2025 को भावना फार्म हाउस परीक्षितगढ़ और 18 नवंबर 2025 को अवतार फार्म हाउस कुराली जानी में भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:35 pm

गैंगस्टर एक्ट में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार:लग्जरी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य थे

ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा 2 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राहुल, मनोज और जाकिर नामक इन आरोपियों को आशियाना गोलचक्कर, गामा-1 से पकड़ा गया। ये लग्जरी गाड़ियों के टायर चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। बीटा 2 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि यह एक सक्रिय गिरोह है, जिसका सरगना अंकित है। गिरोह के सदस्यों में राहुल, मनोज, मनीष कुमार और हर्ष उपाध्याय शामिल हैं। जाकिर चोरी का माल खरीदने वाला दुकानदार है। आरोपी रेकी कर लग्जरी वाहनों के टायर चोरी करते थे और उन्हें बेचकर अवैध धन कमाते थे। पुलिस ने पहले भी इन आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। तब उनके पास से चोरी के लगभग 30 टायर मय रिम और बेची गई टायरों से मिली धनराशि बरामद हुई थी। इसी संबंध में थाना बीटा 2 पर उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पकड़े गए तीनों आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। आज मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:33 pm

जीआरपी ने महिला का गुम बैग लौटाया:बैग में थे 1.10 लाख रुपये नकद और चांदी की पायल

मथुरा में जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के स्कॉर्ट कर्मियों ने ईमानदारी और सतर्कता का परिचय देते हुए एक महिला यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ बैग सकुशल वापस लौटा दिया। बैग में एक लाख दस हजार रुपये नकद, चांदी की पायल और कपड़े सुरक्षित पाए गए। महिला यात्री ने पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार, रेखा तिवारी, पुत्री स्व. सोमनाथ तिवारी, निवासी पुरानी बस्ती रानी पारा, जिला जांजगीर (छत्तीसगढ़) ने जीआरपी मथुरा जंक्शन थाने में सूचना दी। उन्होंने बताया कि वह ट्रेन संख्या 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के कोच बी-1 की सीट संख्या 1 से 10 पर अपने परिजनों के साथ यात्रा कर रही थीं। मथुरा स्टेशन पर उतरते समय उनका नीले रंग का बैग ट्रेन में ही छूट गया था। बैग में ₹1,10,000 नकद, एक चांदी की पायल और कुछ कपड़े रखे हुए थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम ने तत्काल स्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल कपिल कुमार और कांस्टेबल ललित कुमार को सूचित किया। दोनों कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए कोच और सीट पर पहुंचकर तलाशी ली, जहां बैग सीट पर ही पड़ा मिला। बैग को सुरक्षित थाने लाया गया और शिकायतकर्ता रेखा तिवारी को बुलाकर उसकी जांच कराई गई। बैग में रखा सारा सामान सही-सलामत मिलने पर रेखा तिवारी ने खुशी जाहिर की। पुलिस द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बैग उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। इस ईमानदार कार्य के लिए महिला यात्री और उनके परिजनों ने जीआरपी मथुरा की टीम की जमकर प्रशंसा की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने स्कॉर्ट कर्मियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत बनाते हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:32 pm

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की याचिका पर फैसला सुरक्षित किया:सहारनपुर में 2017 में जातीय हिंसा के दर्ज चार आपराधिक मामलों को रद्द करने की थी याचिका

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भीम आर्मी पार्टी प्रमुख व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण के खिलाफ 2017 में सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के दर्ज चार आपराधिक मामलों को रद्द करने की याचिका अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ ने दिया। सहारनपुर मे 2017 मे जातीय हिंसा भड़कने के बाद हिंसा फैलाने, हत्या के प्रयास, आगजनी और अन्य गंभीर धाराओं में चार एफआईआर दर्ज की गई । पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। याची के अधिवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार एक ही घटना से जुड़ी सभी शिकायतों को एक ही मुकदमे में जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ही घटना को आधार बनाकर अलग-अलग एफआईआर दर्ज करना कानून के सिद्धांतों के खिलाफ है। राज्य सरकार के शासकीय अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि चारों घटनाएं अलग-अलग हैं। इनके शिकायतकर्ता और घटनास्थल भिन्न हैं। इसलिए हर मामले की अलग-अलग सुनवाई होना न्यायसंगत है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:29 pm

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री गोरखपुर पहुंचे:नक्षत्रशाला का किया निरीक्षण, नवीनीकरण कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला का निरीक्षण किया और नवीनीकरण कार्य की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नक्षत्रशाला का नवीनीकरण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि इसे जल्द ही आम जनता के लिए खोला जा सके। मंत्री अनिल कुमार ने नक्षत्रशाला में चल रहे नवीनीकरण कार्य और अन्य विभागीय योजनाओं पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि नक्षत्रशाला में किए जा रहे सुधार कार्य प्रदेश में विज्ञान और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नक्षत्रशाला में आने वाले छात्रों और विज्ञान प्रेमियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और जानकारी मिले। उपलब्धियों- आगामी योजनाओं की जानकारी साझा निरीक्षण के दौरान मंत्री ने विभाग की अब तक की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि नक्षत्रशाला में आने वाले पर्यटक और विद्यार्थी सौरमंडल, ग्रहों और खगोलीय घटनाओं से संबंधित विस्तृत और आधुनिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नक्षत्रशाला में नई प्रदर्शनियों और इंटरैक्टिव सुविधाओं का समावेश किया जाएगा। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी और विज्ञान विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने नक्षत्रशाला के नवीनीकरण कार्य की गति, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की और परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। अधिकारियों ने मंत्री को कार्य में सहयोग और सुझाव भी प्रदान किए। दर्शकों के लिए शिक्षा- जानकारी का केंद्र बनेगा नक्षत्रशाला मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि नक्षत्रशाला का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है और इसे जल्द ही जनता के लिए खोला जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि यहाँ आने वाले लोग आधुनिक विज्ञान, सौरमंडल और ग्रहों से संबंधित समग्र जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नक्षत्रशाला न केवल छात्रों बल्कि सामान्य जनता के लिए भी शिक्षा और मनोरंजन का केंद्र बनेगी। मंत्री ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नवीनीकरण कार्य के दौरान गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को सर्वोपरि रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नक्षत्रशाला में आने वाले लोगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं और मार्गदर्शन का इंतज़ाम किया जाए ताकि यहाँ का अनुभव शिक्षाप्रद और यादगार हो।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:29 pm

रायपुर में फाइनेंस कंपनी के एरिया हेड से मारपीट:ट्रक सीज करवाने का आरोप लगाकर व्यक्ति ने पीटा, कान और गर्दन में गंभीर चोंटे

रायपुर में फाइनेंस कंपनी के एरिया हेड के साथ मारपीट हुई है। ट्रक सीज करवाने का आरोप लगाकर एक व्यक्ति ने उसकी पिटाई कर दी है। आरोपी ने ऑफिस में घुसकर मारपीट की फिर जान से मारने की धमकी दी। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का का हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, हीरापुर थाना कबीरनगर निवासी मनोज कुमार, जो टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में एरिया हेड के पद पर हैं। उन्होंने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 7 नवंबर 2025 दोपहर करीब 3 बजे आरोपी देबाशीष साहू उनके रायपुर स्थित पुजारी चेंबर के पास स्थित ऑफिस में आया और गाड़ी सीज करने की बात को लेकर विवाद करने लगा। मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी ने तू ही मेरे ट्रक को खिचवाया है कहते हुए अश्लील गालियां दी। जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्के से हमला कर दिया। मारपीट में मनोज कुमार के दोनों कान के नीचे और गर्दन में चोटें आईं। घटना के दौरान ऑफिस के गार्ड सहित आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया, जिससे पीड़ित की जान बची। घायल मनोज कुमार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया गया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:28 pm

पत्नी की हत्या,पति को उम्रकैद की सजा:गौरेला में खाना बनाने के विवाद में पति ने पत्नी की ले ली ​थी जान, कोर्ट सुनाई सजा

गौरेला थानाक्षेत्र के डोंगरीटोला गांव में पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति कुंवर सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एकता अग्रवाल की अदालत ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत दोषी पाए जाने पर यह फैसला सुनाया। यह घटना 15 अक्टूबर 2023 की रात 12 से 1 बजे के बीच हुई थी। आरोपी कुंवर सिंह ने खाना बनाने को लेकर हुए आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी केवलवती को लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर मार डाला था। पति से बचने भागी, खेत में मिला शव मृतका केवलवती ने भागकर बचने का प्रयास किया था, लेकिन अगले दिन उसका शव खेत में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में केवलवती के सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें पाई गईं, और घटनास्थल पर खून के धब्बे भी मिले थे। इस मामले में गौरेला थाने में अपराध क्रमांक 431/23 दर्ज किया गया था। सुनवाई के दौरान, सरकारी पक्ष से अतिरिक्त लोक अभियोजक कौशल सिंह ने पैरवी की, जबकि आरोपी की ओर से अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा। अदालत ने सभी गवाहों, सबूतों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कुंवर सिंह को दोषी ठहराया। अदालत ने आरोपी पर 1,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। यदि आरोपी अर्थदंड का भुगतान करने में विफल रहता है, तो उसे 2 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अदालत ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया कि प्रस्तुत साक्ष्यों और परिस्थितियों से यह साबित होता है कि आरोपी ने जानबूझकर अपनी पत्नी की हत्या की थी, जिसके परिणामस्वरूप उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:27 pm

सिविल जज-2022 का परिणाम घोषित:इंदौर की भामिनी राठौर मप्र में टॉपर; जनरल कैटेगरी की है, अभी छत्तीसगढ़ में पदस्थ हैं

मप्र सिविल जज, जूनियर डिवीजन (Entry Level) 2022 का नतीजा गुरुवार को घोषित हो गया। इसमें इंदौर की भामिनी राठौर मप्र में टॉपर रहीं। उन्होंने रिटर्न और इंटरव्यू में 450 में से 291.83 नंबर हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर हरप्रीत कौर परिहार रहीं। उन्होंने 281.83 नंबर हासिल किए। तीसरे नंबर पर रिया मंधानिया रही जिन्होंने 281.50 नंबर प्राप्त किए हैं। इंदौर की भामिनी पूर्व में मप्र हाई कोर्ट इंदौर बेंच में वकालत कर चुकी हैं और वर्तमान रायपुर में सिविल जज के पद पर पदस्थ हैं। उनकी स्कूली शिक्षा इंदौर से हुई और लॉ की डिग्री भी देवी अहिल्या विवि से हासिल की। वे हमेशा पढ़ाई में टॉपर रहीं। पिता बस ऑपरेटर हैं। परिवार में दोनों भाई (कजिन) आकाश राठी और विकास राठी इंदौर में लॉयर हैं। चाचा बीडी राठौर भी सेवानिवृत्त हाई कोर्ट जज हैं। इस पद के लिए 191 पद थे। इनमें 41 जनरल कैटेगरी, 5 ओबीसी में 1 एससी में सिलेक्ट हुए हैं। कृतिक बघेल ओबीसी कैटेगरी के टॉपर रहे। उन्होंने 247.50 अंक मिले। एससी कैटेगरी में लवनिश जगधाने टॉपर रहे। उन्होंने 242.50​​​​​​​ नंबर हासिल किए। ये खबरें भी पढ़ें... 1. डीएवीवी की गलती, एक्जाम में नहीं बैठ सकी प्राची देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। इंदौर में बीए-एलएलबी की छात्रा प्राची अग्रवाल के तीन विषयों के अंक अंतिम परिणाम में शामिल नहीं किए गए, जिससे उसका कुल प्रतिशत 70% के न्यूनतम मानदंड से कम रह गया। इस कारण वह सिविल जज (मुख्य परीक्षा) में शामिल होने से वंचित रह गई। मामले में विवि ने हाईकोर्ट का भी आदेश नहीं माना।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें 2. ​​​​​​​सिविल जज भर्ती के लिए 3 साल वकालत जरूरी नहीं सुप्रीम कोर्ट ने सिविल जज भर्ती परीक्षा संबंधी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक फैसले पर मंगलवार को रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिविल जज, जूनियर डिवीजन (प्रवेश स्तर) भर्ती–2022-23 की प्रक्रिया पूर्व के भर्ती नियमों के अनुसार की जाए।​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:27 pm

BJP ब्लॉक प्रमुख पर मरघट-तालाब की जमीन कब्जाने का आरोप:मुरादाबाद में पैमाइश को पहुंची टीम के सामने हंगामा;शिकायतकर्ता बोला-मुझे धमकाया-पैमाइश कराई तो कत्ल कर दूंगा

मुरादाबाद में BJP के एक ब्लॉक प्रमुख और उनके पति पर गांव की तालाब और मरघट की जमीन कब्जा करने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि भाजपा ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम समाज की करीब 12 बीघा जमीन पर कब्जा करके फैक्ट्री बना ली है। गांव के एक छात्र की शिकायत के बाद तहसील की टीम पैमाइश करने पहुंची तो ब्लॉक प्रमुख के पति ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला मुरादाबाद के गांव गिंदौड़ा का है। यहां ग्राम समाज की करीब 12 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत गांव के ग्रेजुएशन के छात्र आशु ने की थी। मामले में इलाके में 25 साल से जमे कानूनगो मोहम्मद शफी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। जिले के करोड़पति कानूनगो में शुमार होने वाला मोहम्मद शफी पिछले करीब 25 सालों से पहले लेखपाल और फिर कानूनगो के रूप में इसी हलके में तैनात है। गिंदौड़ा निवासी आशु ने बताया कि उन्होंने 22 मई 2025 को ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत तहसीलदार और एसडीएम से की थी। इसके बाद उच्चाधिकारियों के पास भी लिखित शिकायत लेकर पहुंचे। आशु और इसी गांव के करीब 10 अन्य शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि गांव की रहने वाली बिलारी की ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी और उनके पति राजपाल सिंह ने मरघट और तालाब की करीब 12 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।आरोप लगाया कि राजपाल सिंह ने पहले इस जमीन पर स्कूल बनाया फिर डेयरी खोल ली और अब फैक्ट्री बना रहे हैं। आशु ने कहा कि 2 दिन पहले इस भूमि पर पैमाइश के लिए एक राजस्व टीम गांव आई थी। आशु का आरोप है कि टीम के सामने ही राजपाल सिंह ने उनके पिता और दादा को गंदी गालियां दीं और कहा कि पैमाइश कराने की कोशिश की तो तुम्हारा कत्ल कर दूंगा।आशु का आरोप है कि गिंदौड़ा गांव में हिन्दू समुदाय के पवित्र पिण्ड स्थल और शवयात्रा के मार्ग पर बिलारी ब्लॉक प्रमुख पति राजपाल ने अपने साथियों के साथ अवैध कब्जा करके उसे पर निमार्ण कर लिया गया है। राजस्व की टीम ने पहुंचकर कई जगहों की पैमाईश की। इस दौरान तनातनी का माहौल बना रहा। इस मामले की घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और कब्जे को मुक्त कराने की मांग की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर उसे अपने घर की जमीन में मिला लिया है, जिससे मृतकों के अंतिम संस्कार और पिण्डदान की परंपरागत व्यवस्था प्रभावित हो रही है। गांव निवासी आशू ,राजेन्द्र सिंह, चरन सिंह, मुकट सागर, राजपाल सिंह, राम रतन शर्मा, मनोज शर्मा, राकेश कुमार, आर के शर्मा, गंगा सरन सिंह, लीलाधर, इन्द्र पाल सिंह, किरनपाल सिंह आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल, जिला​धिकारी को दिए अपने पत्र में आरोप लगाया की बिलारी ब्लॉक प्रमुख पति राजपाल ने अपने साथियों के साथ दबंगई के बल पर सत्ता की हनक दिखाते हुए पिण्ड स्थल और रास्ते की साइड में छोड़ी गई खाली जगह पर कब्जा कर लिया है।गांव वासियों ने कई बार आपसी बैठकें कर इन लोगों से कब्जा हटाने की अपील की, लेकिन हर बार बात गाली-गलौच और मारपीट तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह जगह वर्षों से हिन्दू समुदाय के धार्मिक अनुष्ठानों के लिए उपयोग में लाई जाती रही है, और अब इस पर कब्जा होने से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। मामले पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने नायब तहसीलदार सदर के साथ एक राजस्व की टीम को गांव मामले की जांच के लिए भेजा था। इस मामले में ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी के पति राजपाल सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा- मुझ पर लग रहे आरोप सरासर निराधार हैं। यदि मेरे स्कूल या फैक्ट्री में सरकारी जमीन निकलती है तो मैं तुरंत छोड़ने के लिए तैयार हूं। राजस्व टीम जांच कर रही है और अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी। जहां तक पिंडदान स्थल की जमीन पर कब्जे का सवाल है तो ये कब्जा खुद आशु ने किया है। जांच में यह बात सामने आ चुकी है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:26 pm

परिवहन मंत्री स्वतंत्रता सेनानी के अंतिम संस्कार में हुए शामिल:परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना, कहा- यह एक अपूरणीय क्षति, भरपाई संभव नहीं

बलिया: जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम विचार पाण्डेय का बुधवार को निधन हो गया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया के गड़वार थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायन पाली गांव में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने सेनानी के पुत्र अखिलेश पाण्डेय और अन्य परिजनों से भेंट की। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिले के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। राम विचार पाण्डेय ने महात्मा गांधी के आह्वान पर 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था। उन्हें 'भोजपुरी रत्न' की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के लिए, 9 अगस्त 2019 को राष्ट्रपति भवन में भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में आयोजित एक समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया था। मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:18 pm

संभल की सीएचसी में दिव्यांग युवक का हंगामा:महिला कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, प्रसव वार्ड में घुसने की कोशिश

संभल के गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक युवक ने हंगामा किया। सत्यवीर जाटव नामक युवक ने प्रसव वार्ड में घुसने का प्रयास किया और स्टाफ व महिला कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज की। जब महिला कर्मचारियों ने उसे रोका, तो उसने उनके साथ और अधिक दुर्व्यवहार किया। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रोके जाने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। यह पहली घटना नहीं है; युवक पहले भी कई बार ऐसा व्यवहार कर चुका है। इस बार, मरीज के लिए खाना बना रही रसोईया ओमवती के साथ उसने पहले बदतमीजी की, फिर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। इसके बाद उसने सीधे प्रसव वार्ड में घुसने का प्रयास किया। महिला चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उनके साथ भी दुर्व्यवहार और गाली-गलौज की। युवक की हरकतों से नाराज सीएचसी प्रभारी डॉ. राजकिशोर ने कर्मचारियों के साथ मिलकर गुन्नौर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र पर ओमवती, सुनीता, कमलेश, भूरी, पिंकी, सत्यपाल और तुलसी देवी के हस्ताक्षर हैं। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि अस्पताल की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है, वह दिव्यांग है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:16 pm

आमेर फोर्ट से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आगाज:राज्यवर्धन बोले- ये लॉन्च नहीं लॉन्च-पैड है, 7000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की रंगारंग शुरुआत हो गई है। बुधवार शाम ऐतिहासिक आमेर फोर्ट के जलेब चौक में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लोगो, मैस्कॉट, एंथम, टॉर्च और जर्सी लॉन्च की। समारोह को संबोधित करते हुए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह शाम लॉन्च की नहीं, लॉन्च पैड की है। यह साल 2025 भारत के युवाओं के लिए कई सौगातें लेकर आया है। वंदे मातरम की 150वीं जयंती, सरदार पटेल की जयंती, हॉकी के 100 वर्ष और भारत की बेटियों द्वारा वर्ल्ड कप जीत, यह सब हमारे देश के गौरव के प्रतीक हैं। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से खेलो इंडिया के माध्यम से युवाओं में नई ऊर्जा आई है। अब राजस्थान इस आयोजन की मेजबानी कर गर्व महसूस कर रहा है। राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स होंगे। इनमें देशभर के करीब 200 यूनिवर्सिटी के 7,000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। 24 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी। जिनमें इस बार कैनोइंग, कायाकिंग, साइक्लिंग और बीच वॉलीबॉल को भी शामिल किया गया है। दरअसल, खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर में किया जाएगा। जिसमें देशभर के 7,000 से ज्यादा प्रतिभागी (खिलाड़ी और स्टाफ) हिस्सा लेंगे। खेल विभाग के शासन सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि नए लोगो में राजस्थान की आत्मा को दर्शाने वाले तत्व जोड़े गए हैं। जिसमें हवा महल जो शाही सौंदर्य और स्थापत्य कला का प्रतीक है। रणथंभौर किला जो साहस और अडिग शक्ति का प्रतीक है। रेतीले टीले जो मरुस्थलीय सुंदरता और विशालता के प्रतीक है। वहीं जयपुर की पहचान गुलाबी रंग को आधार बनाकर इस डिज़ाइन को जीवंत बनाया गया है। इसके साथ ही गेम्स के मैस्कॉट्स खम्मा और घणी राज्य के राजकीय पशु ऊँट और पारंपरिक अभिवादन खम्मा घणी से प्रेरित हैं। ये राजस्थान की गर्मजोशी और आतिथ्य भावना का प्रतीक हैं, जो देशभर से आने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि KIUG राजस्थान 2025 के लिए तैयार किया गया विशेष एंथम प्रसिद्ध गायक स्वरूप ख़ान ने गाया है।इसका संदेश चलो आगे बढ़ो राजस्थान, जीत लो सारा हिन्दुस्तान, खेल भावना, विविधता और राष्ट्रीय गर्व का उत्सव मनाता है। खेलों की मशाल का डिज़ाइन भी राजस्थान के किलों और मरुस्थलीय सौंदर्य से प्रेरित है। जो युवाओं की अनन्त ऊर्जा और उत्कृष्टता का प्रतीक है। जर्सी खेलों की थीम के रंगों में बनाई गई हैं, जो एकता, जोश और गौरव का प्रतिनिधित्व करती हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:16 pm

शिवपुरी गोलीकांड के एसआई को किया बर्खास्त:10 हजार के इनामी भानू प्रताप सिंह पर विभागीय कार्रवाई; फरारी के दौरान ड्यूटी से रहा गायब

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को एक बार फिर पुलिस विभाग में सख्त कार्रवाई करते हुए एएसआई भानू प्रताप सिंह तोमर को सेवा से बर्खास्त कर दिया। तोमर डीसीपी मुख्यालय कार्यालय में पदस्थ थे। जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के थाना सुभाषपुरा क्षेत्र में 24 जुलाई को हुए गोलीकांड में एएसआई भानू प्रताप सिंह का नाम सामने आया था। घटना के बाद वह फरार हो गया था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। फरारी के दौरान वह ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचा। शिवपुरी पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद डीसीपी प्रकाश सिंह परिहार ने भानू प्रताप सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की। नोटिस तामील कराने के बाद जांच में उसे अनुशासनहीनता, साजिशकर्ता होने और कदाचरण का दोषी पाया गया। इसके आधार पर बुधवार को उसे पुलिस सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए गए।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:14 pm

लखनऊ में अमीनाबाद थाना प्रभारी ने दुकानदारों को जड़े थप्पड़:सड़क पर लगी दुकानों को अंदर करवाने पहुंचे थे, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

लखनऊ के अमीनाबाद बाजार का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें अमीनाबाद के थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद दुकानदारों को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है प्रभारी इंस्पेक्टर रास्ता खुलवाने के लिए निकले थे। इस दौरान जो सामने आता गया उसको मारते गए। अमीनाबाद मार्केट में बुधवार को शाम करीब 4 बजे थाना प्रभारी अमीनाबाद बाहर लगी दुकानों को अंदर करवाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से मारपीट की। जो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। जबकि दुकानदार रोड से अपना सामान अंदर कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज के बारे में जानकारी करने के लिए अमीनाबाद प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन कट कर दिया।वहीं मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है सोशल मीडिया से वीडियो की जानकारी हुई है। अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:12 pm

इंदौर के खजराना गणेश में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत:सिर में चोट लगने के चलते परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे; मर्डर की जताई आशंका

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बुजुर्ग को घायल अवस्था में परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। उनका कहना है कि उनके साथ मारपीट की गई है। हालांकि, पुलिस हादसे और मारपीट दोनों एंगल से जांच कर रही है। बुजुर्ग के सिर में चोट के निशानटीआई मनोज सेंधव के मुताबिक 65 वर्षीय परमेश्वर पुत्र देवराम निवासी तपश्वेरी बाग को लेकर रात करीब 9.30 बजे उसके परिजन एमवाय अस्पताल पहुंचे थे। परमेश्वर के सिर में चोट के निशान थे। परिवार के लाेगों ने बताया कि एक घर से आगे की गली में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास वह घायल मिले थे। उस वक्त वे होश में नहीं थे। परमेश्वर मजदूरी से जुड़ा काम करते थे। जहां वे घायल मिले थे, वहां कोई सीसीटीवी नहीं लगे हैं। जांच की जा रही है कि वे खुद गिरे या किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:11 pm

फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़ , तीन बदमाशों को लगी गोली:सात आरोपी गिरफ्तार; आठ क्विंटल तार और 2 वाहन बरामद

फिरोजाबाद में बुधवार देर शाम पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले सात चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस और करीब आठ क्विंटल बिजली के तार बरामद हुए हैं। यहां देखिए तीन तस्वीरें... बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें थीं गठित आरोपी को पकड़ने के लिए सीओ टूण्डला के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें गठित की गई थीं। बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रैमजे मोड़, थाना नारखी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति वाहन में बिजली के तार लेकर किसी वारदात की फिराक में हैं। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान आरिफ उर्फ भूकम्प, प्यार मोहम्मद उर्फ अलियास और हकीकत नामक तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने चार अन्य बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान आरिफ उर्फ भूकम्प पुत्र गफ्फार, निवासी ग्राम मुण्डाली, थाना मुण्डाली, जनपद मेरठ; प्यार मोहम्मद उर्फ अलियास पुत्र सब्बीर, निवासी ग्राम मुण्डाली, थाना मुण्डाली, जनपद मेरठ; हकीकत पुत्र बाबू, निवासी ग्राम मुण्डाली, थाना मुण्डाली, जनपद मेरठ; शमशाद पुत्र छोटे, निवासी तार वाली गली, सीलमपुर, दिल्ली; इब्राहिम पुत्र सहीद, निवासी ग्राम कलहेना, थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद; नईम पुत्र सागिर, निवासी जे.जे. कॉलोनी, सीलमपुर, दिल्ली; और समीर पुत्र यासीन, निवासी शास्त्री पार्क, कादरी मस्जिद, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से कीमती सामान और हथियार बरामद पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखा कारतूस, लगभग आठ क्विंटल बिजली के तार (करीब आठ लाख रुपए), एक मैक्स पिकअप वाहन, एक वैगनआर कार, एक तार काटने वाला कटर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। घटना 30-31 अक्टूबर की दरमियानी रात नारखी थाना क्षेत्र की है। जहां पर चोरों ने 132 केवी बिजली उपकेंद्र नारखी से जुड़े जल जीवन मिशन प्लांट रामगढ़ और उमरगढ़ के कई पोलों से तार चुराए थे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:10 pm

हर्षा रिछारिया रायसेन पहुंचीं:लव जिहाद पर बोलीं- कुछ तत्व लड़कियों को बच्चा पैदा करने की मशीन बनाना चाहते हैं

कुंभ मेले से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया बुधवार को रायसेन पहुंची। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान लव जिहाद और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बयान दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लव जिहाद की शिकार लड़कियों के लिए चिंता जताई। उन्होंने कहा ऐसे आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए उनके इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। लड़कियों के शोषण पर जताई चिंता हर्षा रिछारिया ने कहा कि कुछ लोग लड़कियों को बच्चे पैदा करने की मशीन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई लड़कियां अब भी यह सोचकर धोखा खा रही हैं कि मेरा बाला अब्दुल ऐसा नहीं है। उन्होंने इसे दुखद बताया और लड़कियों से ऐसी मानसिकता से बाहर निकलने की अपील की। महिलाओं से जागरूक होने की अपील उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे सच्चाई को समझें और खुद को ऐसे शोषण से बचाएं। रिछारिया ने कहा कि समाज को अब महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता पर गंभीरता से काम करना चाहिए। बातचीत के दौरान उन्होंने हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट को सोची-समझी साजिश बताया। उनका कहना था कि देश विरोधी ताकतें लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं। हर्षा रिछारिया रायसेन शहर के तालाब रोड स्थित वार्ड नंबर में विकास सोनी के घर कुछ समय के लिए रुकीं और बाद में सांचेत काल भैरव अष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुईं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:10 pm

मारवाड़ी युवा मंच उड़ान ने किया नेक काम:कन्या विवाह में की सहायता, चेहरे पर लाई मुस्कान

गोरखपुर में सेवा भाव में निरंतर कार्यरत मारवाड़ी युवा मंच उड़ान संस्था के सदस्यों ने एक बार फिर किसी मासूम के चेहरे पर मुस्कान लाई है। जरूरतमंद लड़की को उसकी शादी के लिए जरूरत की सभी सामान देकर उसके शादी को स्पेशल बनाया। इतना ही नहीं उसके लिए एक सुंदर सा कार्यक्रम भी आयोजित किया। उसके हाथों में मेहंदी लगाई। गाने गा और बजाकर डांस किया। जिससे उसका चेहरा खिल उठा। खुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी। किसी भी लड़की के लिए उसकी शादी बहुत ही खास होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए संस्था के सदस्यों ने एक लड़की के इस दिन को और खास बना दिया। शादी से पहले उसे बुलाकर पूरे सम्मान के साथ के साथ उसे साड़ी ,मेकअप का सामान, चादर , डिनर सेट , गहना लहंगा और अन्य जरुरी सामान दिया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष रीती अग्रवाल सचिव प्राची जैन के साथ-साथ सदस्य रुचि आशीष अग्रवाल , प्रभा पारलीवाल, विभा जिंदल ,अंजलि केडिया , रचना गोयल पूर्णिमा ,महक गोयनका, डॉ अभिलाषा अग्रवाल, कामना अग्रवाल ,रश्मि पोद्दार रिया अग्रवाल और अन्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:07 pm

संभल में दिल्ली विस्फोट मृतकों को श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च:दोषियों को फांसी देने की मांग, कहा- ऐसी घटनाओं से भारत टूटेगा नहीं

संभल में दिल्ली विस्फोट के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से दोषियों को फांसी देने की मांग की। लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाओं से भारत टूटेगा नहीं, बल्कि एकजुट होकर जवाब देगा। यह कैंडल मार्च बुधवार रात 8 बजे संभल कोतवाली कस्बा क्षेत्र के बरेली सराय स्थित इंडियन स्कॉलर एकेडमी से शुरू हुआ। इसमें भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर दुख व्यक्त किया और सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इस अवसर पर संजय देवल, वीकेश शर्मा, दुष्यंत मिश्रा, राजकुमार शर्मा, त्रिलोकी ठाकुर, भरत मिश्रा, ऋषभ श्रीवास्तव, विशेष शर्मा, प्रेम शंकर ठाकुर, विकास वर्मा, राहुल वर्मा, संजय गुप्ता, हरनाम ठाकुर और राहुल शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। पश्चिम उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन ने कहा कि यह कैंडल मार्च रोष व्यक्त करने के लिए निकाला गया है। उन्होंने सरकार से इस अपराध के पीछे के सभी लोगों और उनके आकाओं को कड़ी से कड़ी फांसी की सजा देने की मांग की। सभासद गगन वार्ष्णेय ने बताया कि दिल्ली की घटना में जान-माल का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कैंडल मार्च का उद्देश्य दोषियों को सख्त सजा दिलाना और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाना है। डॉ. प्रदीप त्यागी ने दिल्ली की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भारत को तोड़ने की कोशिश करने वाले सफल नहीं होंगे और देश एकजुट है। डॉ. त्यागी ने सरकार से घटना के पीछे के सभी दोषियों को बिना किसी रियायत के दंडित करने का अनुरोध किया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:05 pm

अपहरण के चार दोषियों को आजीवन कारावास:बुलंदशहर कोर्ट ने सुनाया फैसला, जुर्माना भी लगाया

बुलंदशहर की फास्ट ट्रैक कोर्ट (एफटीसी-03) ने अपहरण के एक मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। यह फैसला बुलंदशहर पुलिस और अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी के बाद आया है। यह मामला वर्ष 2014 का है। अभियुक्त दीपक त्यागी (निवासी खड़खड़ी, हापुड़), गुड्डू उर्फ धर्मेंद्र, श्रीमती रिंकू (दोनों निवासी पवला, पिलखुवा) और मनोज कुमार शर्मा (निवासी बजरंगपुरी कला, पिलखुवा) ने औरंगाबाद थाना क्षेत्र के निवासी अशोक कुमार का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद, आरोपियों ने पीड़ित को बंधक बनाकर रखा और फिरौती की मांग की थी। इस संबंध में 3 अक्टूबर 2014 को थाना औरंगाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की त्वरित जांच की और 25 दिसंबर 2014 को चारों अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। मामले की सुनवाई एडीजे/एफटीसी-03 न्यायाधीश शिवानंद की अदालत में हुई। अभियोजन पक्ष ने अदालत में 8 गवाहों के बयान दर्ज कराए, जिन्होंने अभियुक्तों की भूमिका को स्पष्ट किया। सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर अदालत ने दीपक, गुड्डू उर्फ धर्मेंद्र, रिंकू और मनोज को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 10,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:03 pm

रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 6.90 लाख की धोखाधड़ी:मेरठ में महिला ने 2 लोगों पर कराई FIR, 5 किस्तों में पैसे दिए

नौचंदी थाना क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर 6.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता महिला ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से शिकायत की, जिन्होंने जांच कराने के बाद मुकदमे के आदेश कर दिए। पीड़िता की तरफ से दो युवकों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राजेंद्र नगर में प्राची त्यागी रहती हैं। वह एक सोशल वर्कर हैं। प्राची ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी पार्टी के कार्यक्रम में प्रदीप ढढरा और निखिल चौधरी नाम के दो युवकों से मुलाकात हुई। इसके बाद उनकी बातचीत होने लगी। 1 मई, 2025 को दोनों ने उन्हें बताया कि रेलवे में उनकी अच्छी जान पहचान है। अगर किसी को सरकारी नौकरी चाहिये तो वह लगवा सकते हैं। रिश्तेदार की नौकरी के लिए किया संपर्क प्राची ने इस ऑफर की जानकारी अपने परिवार को दी। दिल्ली रोड पर रहने वाले एक रिश्तेदार ने नौकरी की इच्छा जताई। प्राची ने बात आगे बढ़ाई तो पता चला की नौकरी के लिए 20 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके बाद उन्होंने रुपए की व्यवस्था करनी शुरू कर दी। तय हुआ कि चार से पांच किश्तों में इस सारे रुपए का भुगतान किया जाएगा। 1.90 लाख का हुआ ऑनलाइन भुगतान- 16 मई को क्रमशः 2000 और 73000 यूपीआई से ट्रांसफर हुए।- 17 मई को क्रमशः 25000 रुपए और 5000 रुपए ट्रांसफर किए।- 29 मई को क्रमशः 2000 रुपए और 83000 रुपए ट्रांसफर किए गए। मंदिर में बुलाकर दिए 5 लाख रूपए प्राची त्यागी ने पुलिस को बताया कि प्रदीप और निखिल लगातार रुपए की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि 50% रुपए पहले देने होंगे। इसके बावजूद उन्होंने 9 जुलाई को प्रदीप और निखिल को अपने क्षेत्र के जादूगर वाला बाग परशुराम मंदिर में बुलाया। वहां केवल निखिल पहुंचा। इसके बाद उन्होंने पांच लाख रूपए निखिल को दे दिए। मंत्री का करीबी बताकर दे रहे धमकी प्राची ने नौचंदी थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि वह करीब 3 महीने से प्रदीप और निखिल से संपर्क कर अपॉइंटमेंट लेटर की बात कर रही थी लेकिन दोनों उसे टरकाते आ रहे थे। एक दिन उसने दोनों से अपने रुपए वापस देने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गए। आरोप है कि अपने आप को एक मंत्री का करीबी बात कर दोनों में उन्हें धमकी दे दी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 10:00 pm

पीरियड्स में महिलाओं की गरिमा पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका:केंद्र से गाइडलाइंस बनाने की मांग; हरियाणा की यूनिवर्सिटी में महिला स्टाफ से सबूत मांगे थे

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड प्रज्ञा बघेल के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा है कि देश के कई हिस्सों में महिलाओं के पीरियड्स के समय उनकी गरिमा, शारीरिक स्वायत्तता और प्राइवेसी का उल्लंघन हो रहा है। याचिका में हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में 4 महिला कर्मचारियों से पीरियड्स का सबूत मांगने वाली समेत यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात की घटना का जिक्र किया गया है। SCBA ने सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है कि हरियाणा की घटना की जांच कराई जाए। साथ ही सरकार पूरे देश के लिए गाइडलाइन बनाई जाएं। इनमें यह तय किया जाए कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं के अधिकारों की रक्षा कैसे की जाए, कामकाजी महिलाओं को क्या सुविधाएं मिलें, शिकायतें कहां करें और इन मामलों की निगरानी कौन करे। ताकि महिलाओं को पीरियड्स में भी इज्जत और सुरक्षा मिल सके। दरअसल हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में 4 महिला कर्मचारियों से पीरियड्स का सबूत मांगा गया था। इतना ही नहीं, उनके कपड़े उतरवाकर सैनिटरी पैड की फोटो भी खिंचवाकर देखी गई। हंगामा होने के बाद आरोपी सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया गया है। स्कूल-कॉलेज, ऑफिसों में महिलाओं से बुरा व्यवहार याचिका में कहा गया है कि स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में कई बार छात्राओं-महिलाओं के साथ उनके पीरियड्स के समय बुरा व्यवहार किया जाता है। इससे उनके सम्मान और निजता के हक, जो संविधान ने दिया है, उसका हनन होता है। ऐसे मामले संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन करते हैं, जो हर व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन और प्राइवेसी का अधिकार देता है। इसमें यह भी बताया गया है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को भी साफ-सुथरा और सुरक्षित माहौल नहीं दिया जाता। यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र की घटनाओं का जिक्र याचिका में 2017 का एक मामला दिया गया है, जो उत्तर प्रदेश का है। वहां करीब 70 लड़कियों को उनके पीरियड्स की जांच के बहाने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया था। इसके अलावा गुजरात (2020) और महाराष्ट्र (2025) की घटनाओं का भी जिक्र है। इन मामलों में छात्राओं को अपमानजनक तरीके से अपने कपड़े उतारने को कहा गया और पीरियड्स के सबूत दिखाकर उनकी जांच की गई। ----------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... MDU ने विवाद का ठीकरा 3 छात्र नेताओं पर फोड़ा, कहा- निजी स्वार्थ के लिए महिला कर्मियों को भड़काया महिला कर्मियों के पीरियड्स की पुष्टि के लिए कपड़े उतरवा फोटो खींचने के विवाद में रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) ने राज्य महिला आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है। यूनिवर्सिटी के सामान्य प्रशासन के प्रोफेसर इंचार्ज एवं संपदा निदेशक भगत सिंह की ओर से 3 पेज का जवाब सबमिट किया गया है। इसमें पूरा ठीकरा 3 छात्र नेताओं पर फोड़ दिया है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:59 pm

MVDA के OSD का हुआ ट्रांसफर:प्रसून द्विवेदी बने पीलीभीत के अपर जिलाधिकारी,15 दिन पहले हुआ था सचिव का ट्रांसफर

बुधवार की देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 PCS अधिकारियों के तबादले किए। जारी की गई लिस्ट के अनुसार मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के OSD प्रसून द्विवेदी को पीलीभीत का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाया गया। जबकि पीलीभीत की ADM वित्त एवं राजस्व रितु पुनिया को वेटिंग में रखा है। नोएडा प्राधिकरण से ट्रांसफर होकर आए थे मथुरा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के OSD प्रसून द्विवेदी यहां से पहले नोएडा प्राधिकरण में भूलेक्ष व ग्रुप हाउसिंग विभाग में तैनात थे। प्रसून द्विवेदी का मथुरा प्राधिकरण से ट्रांसफर होने के बाद उनके स्थान पर अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है। प्रसून द्विवेदी के ट्रांसफर की बजह उनका सख्त रवैया माना जा रहा है। प्रसून द्विवेदी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए थे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:59 pm

मंदसौर पुलिस ने दो फरार आरोपी किए गिरफ्तार:गोलीकांड, हत्या के प्रयास के मामलों में थे फरार

मंदसौर जिले में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त अभियान के दौरान दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी गोलीकांड और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार थे और अदालत से जारी स्थायी वारंट के बावजूद गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे। रातभर चला कॉम्बिंग गश्त अभियान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर 11 से 12 नवंबर की रात जिलेभर में कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। सभी थाना प्रभारियों को फरार और वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ निगरानी बदमाशों की जांच और न्यायालय से जारी समन तामील करने के निर्देश दिए गए थे। 13 वारंट तामील, दो फरार आरोपी पकड़े अभियान के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीमों ने कार्रवाई की। इस दौरान 13 वारंट तामील किए गए और दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिरोज पिता शरीफ मेवाती (36 वर्ष), निवासी एमआईटी चौराहा, मंदसौर, और ईकबाल उर्फ राजा पिता अनवर खान (22 वर्ष), निवासी मर्दादीन मोहल्ला, मंदसौर के रूप में हुई है। आगे भी जारी रहेगा अभियानटीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर के अनुसार, आरोपी ईकबाल के खिलाफ वर्ष 2022 में गोलीकांड का मामला दर्ज था, जबकि आरोपी फिरोज पर वर्ष 2024 में पिस्टल से फायर करने का अपराध दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद अदालत में पेश नहीं हुए थे, जिसके चलते उनके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किए गए थे। एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस फरार वारंटियों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नियमित रूप से कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:55 pm

मैनपुरी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत:पुलिस ने मौत का कारण जानने को कराया पोस्टमार्टम, परिवार में मचा कोहराम

मैनपुरी के बेवर में सोमवार शाम मोहल्ला कुचलिया निवासी 35 वर्षीय बबलू कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भतीजे नानू पुत्र राजकुमार कश्यप ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बबलू कश्यप के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:54 pm

बड़वानी में भैरव अष्टमी पर ढोल-ताशों की गूंज पर आरती:2 क्विंटल आटे की पूड़ी, 1 क्विंटल चने की सब्जी और 81 किलो जलेबी प्रसादी में बांटी

बड़वानी में भैरव अष्टमी के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक आयोजन हुए। मंगलवार को मंदिरों में आरती और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शहर के कचहरी रोड स्थित श्री छोटे भैरव बाबा मंदिर में मंगलवार रात बैंड-बाजों की धुन पर आरती की गई। इस अवसर पर कचहरी रोड क्षेत्र के प्रवासी, दुकानदार और स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वार्ड पार्षद सचिन शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया था। दो क्विंटल आटे की पूड़ी बांटी गईं आरती के बाद भैरव बाबा को दो क्विंटल आटे की पूड़ी, एक क्विंटल चने की सब्जी और 81 किलो की शुद्ध देसी घी की जलेबी का भोग लगाकर भक्तों में प्रसादी वितरित की गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण “जय भैरव बाबा की” जयघोष से गुंजायमान रहा। पत्रकार उदित पंड्या ने प्रसादी वितरण में सहयोग किया। इसी क्रम में मां वैष्णो देवी मंदिर में भी भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन हुआ। यहां श्री भैरव बाबा को जलेबी और भजिये का भोग अर्पित किया गया। ढोल-ताशों की गूंज के बीच महाआरती संपन्न हुई, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। वहीं, सेगांव स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भैरव अष्टमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। अन्नकूट में दाल, चावल, सब्जी, थूली की खिचड़ी और जलेबी की प्रसादी का वितरण किया गया। पूरे बड़वानी जिले में दिनभर भक्तिमय और उत्सव का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा के चरणों में मत्था टेककर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:53 pm

MBBS स्टूडेंट की मौत-जांच खुदकुशी की तरफ डायवर्ट:सीन रीक्रिएशन करेगी पुलिस; सवाल- साढ़े पांच फीट का यशराज दीवार से कैसे कूदा

ग्वालियर में मेडिकल स्टूडेंट यशराज उइके की मौत की जांच अब खुदकुशी की तरफ डायवर्ट हो गई है। पहले इसे हादसे माना जा रहा था। बुधवार शाम को एएसपी विदिता डागर फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव के साथ रविशंकर बॉयज हॉस्टल पहुंचीं। यहां फोरेंसिक एक्सपर्ट ने बारीकी से जांच की है। कई क्लू ऐसे मिले हैं। हॉस्टल की तीसरी मंजिल की छत पर तीन फीट ऊंची दीवार है। जबकि यशराज की हाइट साढ़े पांच फीट है। दीवार पर डेढ़ फीट पर एक लोहे का पानी का पाइप है। आशंका इसी पर पैर रखकर छात्र दीवार पर चढ़ा और कूद गया। इसी आशंका काे दूर करने के लिए जल्द पुलिस छात्र की ऊंचाई और वजन का पुतला बनाकर ऊपर से गिराकर सीन रीक्रिएशन करेगी। छात्र को किसी ने गिरते या कूदते नहीं देखाग्वालियर में सोमवार (10 नवंबर) की रात रविशंकर शुक्ल बॉयज हॉस्टल की बिल्डिंग से संदिग्ध हालात में गिरकर मेडिकल स्टूडेंट 21 वर्षीय यशराज उइके की मौत हो गई थी। छात्र को किसी ने गिरते या कूदते नहीं देखा है। यही कारण था कि कोई उसके फर्स्ट फ्लोर से गिरना बता रहा था तो कोई तीसरी मंजिल की छत से। छात्र का मोबाइल तीसरी मंजिल की छत पर मिला था। यह मामला हादसा है या खुदकुशी यह भी उलझन बराबर बनी हुई थी। पहले दिन पुलिस की जांच में कमी सामने आई थी कि फोरेंसिक एक्सपर्ट को स्पॉट पर नहीं बुलाया गया था। बुधवार को एएसपी विदिता डागर, फोरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव के साथ स्पॉट पर पहुंची है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। जिसके बाद पुलिस की जांच की दिशा इस ओर बढ़ रही है कि छात्र हादसे का शिकार नहीं हुआ है बल्कि उसने छत से कूदकर सुसाइड किया है। सुसाइड किया तो वजह क्या, रैगिंग या कुछ औरपुलिस ने मेडिकल स्टूडेंट की मौत की जांच को हादसे से सुसाइड पर तो शिफ्ट कर दिया है, लेकिन अब पुलिस के सामने यह भी सवाल है कि खुदकुशी की है तो इसके पीछे वजह क्या है। एएसपी विदिता डागर की माने तो पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। वह जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई लव अफेयर तो नहीं था। छात्र के साथ कोई रैगिंग तो नहीं हो रही थी। साथ ही पारिवारिक क्लेश पर भी पुलिस की जांच का एंगल है। छात्र का मोबाइल खोलेगा कई राजइस मामले में अब जब पुलिस की जांच सुसाइड की ओर बढ़ रही है तो छात्र का मोबाइल बहुत अहम हो जाता है। छात्र के मोबाइल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) पुलिस को मिल गई है। अभी पुलिस सीडीआर का बारीकी से अध्ययन कर रही है। पुलिस मोबाइल को खोलने का प्रयास भी कर रही है, जिससे पता चल सके कि आखिरकार मेडिकल स्टूडेंट की मौत का राज क्या है। पुलिस का कहनाइस मामले में एएसपी विदिता डागर का कहना है कि बुधवार को हमने फोरेंसिक टीम के साथ हॉस्टल पहुंचकर घटना स्थल की जांच की है। अभी तक की जांच में मामला हादसा कम खुदकुशी ज्यादा लग रहा है। इसी आशंका की पुष्टि के लिए जल्द सीन रीक्रिएशन किया जाएगा। इसी साल क्लियर किया था नीटबैतूल के रानीपुर स्थित घोड़ाडोंगरी निवासी यशराज उइके (21) ने इसी साल नीट का एग्जाम क्लियर किया था। उसे ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला था। दीपावली के बाद वह अभी 27 अक्टूबर को ग्वालियर आया था। वह MBBS फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। यहां रविशंकर शुक्ल जूनियर बॉयज हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर पर उसे रहने के लिए रूम नहीं मिला था जिस पर वह प्रवीण सहरिया निवासी गुना के रूम में अघोषित रूप से रह रहा था। सोमवार रात करीब पौने दस बजे प्रवीण अपने रूम में था और यशराज तीसरी मंजिल की छत पर पहुंचा और वहां से संदिग्ध हालात में नीचे गिर गया था। जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। बैतूल से उसके परिजन ग्वालियर आए और शव ले गए। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके बच्चे के साथ गलत हुआ है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:52 pm

सिरपोई स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही:बच्चों को सिर्फ मंगलवार को मिलता था भोजन, बाकी दिन लाते थे टिफिन

राजगढ़ में सिरपोई स्कूल की मध्याह्न भोजन योजना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बच्चों को सप्ताह में केवल मंगलवार को ही भोजन दिया जाता था, जबकि अन्य दिनों में वे घर से टिफिन लाते थे। इस अनियमितता का खुलासा बुधवार को जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ। निरीक्षण के समय सीईओ ने छात्रों को स्कूल परिसर में अपने टिफिन से खाना खाते हुए पाया। पूछताछ करने पर शिक्षकों ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत भोजन उपलब्ध कराने वाला समूह केवल मंगलवार को ही खाना देता है। इस जानकारी के बाद सीईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो जिम्मेदार व्यक्तियों को निलंबित कर दिया और छह अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। निलंबित किए गए लोगों में जनशिक्षक भूपेन्द्र वर्मा और रामबाबू दांगी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, प्रधान अध्यापक कंवरलाल दांगी, गजेन्द्र शर्मा, बीआरसी रामप्रसाद वर्मा, पीएम पोषण शक्ति निर्माण प्रभारी, बाबा रामदेव स्व-सहायता समूह और एमडीएम प्रभारी जिला पंचायत राजगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा कि शासन की यह योजना बच्चों के पोषण और उनकी स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना की सख्त निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:50 pm

फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट से ठगी करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार:इंस्टाग्राम रील से सीखा था तरीका, देवास पुलिस ने किया खुलासा

देवास पुलिस ने एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो दुकानदारों से फर्जी पेमेंट स्क्रीनशॉट दिखाकर ठगी कर रहे थे। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक रील देखकर यह तरीका सीखा था। पुलिस ने उनके पास से ₹1,05,200 का सामान और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पहला मामला: ज्वेलर्स की दुकान पर की ठगी 5 नवंबर 2025 को यह मामला सामने आया, जब दिलीप सोनी नाम के ज्वेलर्स ने पुलिस में शिकायत की। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर की शाम एक युवक और महिला उनकी दुकान पर आए और ₹6,700 की चांदी की पायल और दो अंगूठियां खरीदीं। दोनों ने QR कोड से भुगतान करने का दावा किया और एक नकली स्क्रीनशॉट दिखाया। जब दिलीप ने मोबाइल में भुगतान की जांच की, तो कोई पैसा नहीं आया था, लेकिन तब तक आरोपी दुकान से निकल चुके थे। दूसरा मामला: इलेक्ट्रॉनिक दुकान से खरीदी LED TV उसी दिन दोनों आरोपियों ने नावेल्टी चौराहा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से ₹18,500 की LED TV खरीदी। वहां भी उन्होंने नकली स्क्रीनशॉट दिखाकर भुगतान का झांसा दिया और सामान लेकर भाग गए। सीसीटीवी से पहचान कर पुलिस ने पकड़ा फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इससे दोनों आरोपियों की पहचान हुई और पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात स्वीकार की और बताया कि उन्होंने यह तरीका इंस्टाग्राम की रील देखकर सीखा था। पुलिस ने आरोपी दीपक (27) निवासी ग्राम गदईशा पिपलिया और एक महिला को गिरफ्तार किया। उनके पास से 6,700 की ज्वेलरी, 18,500 रुपए की LED TV और 80 हजार की मोटरसाइकिल सहित कुल 1,लाख 5 हजार 200 का सामान बरामद किया गया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:50 pm

लक्ष्मीकांत बाजपेई बोले- हार से निकलता है जीत का रास्ता:मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडिसम में चल रही प्रतियोगिता में विजेताओं को बांटे पुरस्कार

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 7वीं कैलाश प्रकाश मेमोरियल बास्केटबाल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। फाइनल में सेंट जोंस की टीम ने दर्शन एकेडमी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस दौश्रान विजेता खिलाड़ियों को राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने पुरस्कार देर उनका उत्साह वर्धन किया। 75- 16 से जीता मुकाबला इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया । फाइनल मुकाबला शाम 4 बजे के आसपास दर्शन एकेडमी और सेंट जोंस के बीच खेला गया। इस मैच में सेंट जोंस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक के बाद एक प्वॉइंट लगाकर शुरूआत से ही बढ़त बनाई। पहले और दूसरे क्वार्टर में ही टीम ने बढ़त बनाकर रखी। मैच के आखिर तक सेंट जोंस की टीम 75-16 के स्कोर से आगे रही। हार से निराश न हों खिलाड़ी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि खिलाड़ी को हार से निराश नहीं होना चाहिए। क्योंकि खिलाड़ी को एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि खेल में जीत का रास्ता हार से ही होकर निकलता है । उन्होंने कहा कि जो विजेता है उसे भी अपनी जीत पर घमंड नहीं करना चाहिए बल्कि और मेहनत करनी चाहिए। विवि में कैलाश प्रकाश के नाम पर बने शोघ पीठ डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कैलाश प्रकाश की जी 35 वी पुण्यतिथि के अवसर पर विवि की कुलपति को उनके नाम पर एक शोध पीठ बनाने का आग्रह भी किया है । न्होंने कहा है कि विवि, स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज जैसी उपयोगी संस्थान हमारे शहर में आज हैं यह सभी कैलाश प्रकाश जी की ही देन है। इसके साथ साथ उन्होंने स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी जितकंद्र यादव से भी क्या कुछ बेहतर सुविधा खिलाड़ियों को दी जा सकती हैं इसपर चर्चा भी की।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:47 pm

अवैध रेत खनन में उपयोग होने वाली पनडुब्बी नष्ट कराई:बैरछ गांव में खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम का छापा

दतिया में अवैध रेत उत्खनन पर लगाम कसने के लिए खनिज विभाग ने बुधवार शाम एक कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्राम बैरछ में खनिज उड़नदस्ता दल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए रेत खनन में प्रयुक्त एक पनडुब्बी को मौके पर ही नष्ट कर दिया। क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं। खनिज विभाग की टीम ने जब मौके पर दबिश दी तो खनन में लगी पनडुब्बी सक्रिय हालत में मिली। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मशीन को नष्ट कर दिया और संबंधित लोगों के खिलाफ खनिज एवं पर्यावरण अधिनियमों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध रेत खनन, भंडारण और परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे कार्यों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान खनिज उड़नदस्ता दल और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:46 pm

पिछोर में खेल मैदान, स्कूल भूमि अतिक्रमण हटाया:अतिक्रमणकारियों ने टपरा डालकर की तार फेंसिंग, टपरे डाले; जेसीबी से हटाया

शिवपुरी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। बुधवार को पिछोर एसडीएम ममता शाक्य के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और पंचायत अमले की संयुक्त टीम ने दो स्थानों पर कार्रवाई की। इस दौरान खेल मैदान और स्कूल के सामने की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। पहली कार्रवाई ग्राम पंचायत पटसैरा के दुर्गापुर पिपरौनिया खेड़ा में हुई। यहाँ मनरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान की लगभग पाँच बीघा भूमि पर धर्मवीर पुत्र मन्नूलाल पाल ने अस्थाई टपरा डालकर तार फेंसिंग कर रखी थी। शिकायत मिलने पर एसडीएम शाक्य स्वयं मौके पर पहुंचीं और जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण व फेंसिंग हटवाया। उन्होंने पंचायत सचिव अजब सिंह लोधी और रोजगार सहायक बृजेश झा को निर्देश दिए कि यदि दो दिन में मलबा नहीं हटाया जाता है, तो पंचायत स्तर से सफाई कराकर खर्च की वसूली की जाए। दूसरी कार्रवाई ग्राम पंचायत बडैरा में की गई। यहाँ हाई स्कूल भवन के सामने स्थित शासकीय भूमि पर राजू पुत्र रामप्रसाद परिहार द्वारा कब्जा करने और निर्माण में बाधा डालने की कोशिश की जा रही थी। प्रशासन ने मौके पर अतिक्रमण हटवाते हुए आरोपी को चेतावनी दी कि पुनः कब्जे का प्रयास करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ममता शाक्य ने कहा कि खेल मैदान, स्कूल और सार्वजनिक उपयोग की किसी भी शासकीय भूमि पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पंचायतों को नियमित रूप से निगरानी रखने और शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:45 pm

एएसआई का नशे में हंगामा, वीडियो आया सामने:शहडोल से प्रयागराज नाबालिग को तलाश करने भेजा था, एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) दीपक सिंह परिहार का शराब के नशे में एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि एएसआई को हाल ही में एक नाबालिग की बरामदगी के लिए प्रयागराज भेजा गया था। जानकारी के अनुसार, एएसआई परिहार को नाबालिग की तलाश में उत्तर प्रदेश भेजा गया था। हालांकि, वे न तो निर्धारित स्थान पर पहुंचे और न ही कोई कार्रवाई की। इसके बजाय, उन्होंने केस डायरी अपने घर पर रख दी और खुद नशे की हालत में सार्वजनिक स्थल पर देखे गए। पुलिस अधिकारियों को लोगों ने दी सूचना इस दौरान कुछ लोगों ने एएसआई परिहार का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपक परिहार को सार्वजनिक स्थान पर नशे में हंगामा करते देखा गया। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई थी। यह पहला मौका नहीं है जब एएसआई परिहार पर इस तरह के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वे नशे की हालत में विवाद कर चुके हैं। उस समय विभाग ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया था। एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिंहपुर थाना प्रभारी एम.एल. राहंगडाले ने बताया कि थाने में पदस्थ एएसआई का वीडियो प्राप्त हुआ है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब कानून के रक्षक ही नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो जनता का भरोसा कमजोर होता है। सिंहपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ऐसी घटनाएं पुलिस की साख को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:45 pm

विक्रमोत्सव 2026: 15 फरवरी से होगा आयोजन:संभागायुक्त की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक, भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी

विक्रमोत्सव 2026 की पूर्व तैयारियों को लेकर बुधवार को संभागायुक्त आशीष सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने आगामी विक्रमोत्सव के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी। श्री तिवारी ने बताया कि विक्रमोत्सव 2026 का शुभारंभ 15 फरवरी को होगा। इस दिन अनादिदेव शिव की कलाओं का शिवार्चन किया जाएगा, जो प्रदेश के सभी शिवरात्रि मेलों का शुभारंभ भी होगा। प्रातः 11 बजे एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। शुभारंभ कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार शंकर महादेवन, एहसान, लॉय, विशाल मिश्रा, सोनू निगम और प्रीतम अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अतिरिक्त, कई लोकप्रिय कलाकारों द्वारा 'शिवोहम' की विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसी दिन विक्रमादित्य और अयोध्या, आर्ष भारत, 84 महादेव तथा जनजातीय देवलोक (रेप्लिका) पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में विक्रम व्यापार मेले का भी शुभारंभ होगा, जिसमें फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज, विभिन्न माध्यमों के पारंपरिक शिल्प, हथकरघा और टेक्सटाइल प्रदर्शनियां शामिल होंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 22 फरवरी से 2 मार्च तक विक्रम नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। 27 फरवरी से 18 मार्च तक उज्जैन हाट बाजार में स्थानीय सांस्कृतिक मंडलियों द्वारा प्रतिदिन प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवधि में शिल्प कार्यशाला और मालवी कलम कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। वैचारिक समागम के तहत 28 फरवरी से 1 मार्च तक विक्रमादित्य के न्याय पर केंद्रित कार्यक्रम होंगे। 7 मार्च को स्थानीय बोलियों का कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित रचनाओं का समावेश होगा। उत्सव के दौरान 13 से 17 मार्च तक पौराणिक फिल्मों का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव होगा। 17 और 18 मार्च को 'महाकाल पृथ्वी का समय' विषय पर एक शोध संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। 19 मार्च को सृष्टि आरंभ दिवस नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर उज्जैन का गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस दिन प्रातःकाल रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर सूर्योपासना की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में भी विक्रमोत्सव का आयोजन किया जाएगा। विक्रमोत्सव का मुख्य समापन कार्यक्रम 19 मार्च को शाम 7 बजे शिप्रा नदी के तट पर आयोजित होगा। इस समारोह में सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण प्रदान किए जाएंगे तथा विक्रम पंचांग 2082-83 और आर्ष भारत के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया जाएगा। सुप्रसिद्ध कलाकार मोहित चौहान, सुनिधि चौहान और शंकर महादेवन अपनी सांगीतिक प्रस्तुतियां देंगे। रामघाट पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:38 pm

सड़क किनारे खड़े डॉक्टर वाहिद अचानक गिरे, मौत:घटना सीसीटीवी में कैद, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

हापुड़ में सोमवार को प्रसिद्ध डॉ. वाहिद का सड़क किनारे खड़े थे। अचानक 5 सेकेंड में लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़े। जिससे डॉ. वाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के गद्दापाड़ा मोहल्ले का है। सड़क किनारे खड़े-खड़े थम गई सांस जानकारी के अनुसार, डॉ. वाहिद के भाई यूसुफ का मेडिकल स्टोर उनके क्लिनिक के पास ही है। सोमवार शाम डॉ. वाहिद मेडिकल स्टोर के बाहर खड़े थे। तभी अचानक वह गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि डॉ. वाहिद पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी की शिकायत नहीं थी। प्रारंभिक जांच में चिकित्सकों ने हार्ट अटैक को मौत का संभावित कारण बताया है। हालांकि, सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:38 pm

पलवल में 5 हजार का इनामी हत्या आरोपी अरेस्ट:घर बुलाकर व्यक्ति को फंदे से लटकाया, एसटीएफ ने एक साल बाद पकड़ा

पलवल में सदर थाना क्षेत्र में हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को एसटीएफ ने एक साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए सदर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। एसटीएफ प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि मार्च 2024 में हथीन उपमंडल के आलूका गांव निवासी सुखपाल ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, पलवल के बांस मोहल्ला निवासी रविंद्र और उसकी पत्नी कांती ने सुखपाल के छोटे भाई धर्मबीर को घर बुलाकर फंदे से लटका कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने धर्मबीर के शव को ऑटो में ले जाकर फिरोजपुर गांव के जंगल में फेंक दिया था। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने रविंद्र और कांती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, ऑटो चालक चंद्रभान, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के रतभानपुर गांव का निवासी है, फरार हो गया था। पुलिस ने घोषित किया था इनाम चंद्रभान को हत्या के मामले में शामिल बताया गया था, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की टीम ने फरार इनामी बदमाश चंद्रभान को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे हरियाणा के जींद जिले की नरवाना अनाज मंडी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सदर थाना पुलिस आरोपी से हत्या के स्थान और शव को ऑटो से फेंकने वाली जगह की निशानदेही कराएगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:38 pm

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, चक्काजाम:पूर्व मंत्री अमरजीत ने कहा- सरकार किसान विरोधी, धरना देकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

सरगुजा के सीतापुर में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किसानों की समस्या को लेकर सांकेतिक चक्काजाम किया और धरना देकर प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। सरकार किसानों को समय पर बीज, खाद उपलब्ध नहीं करा सकी। अब किसान फसल न बेच सकें, इसलिए सरकार किसानों के खिलाफ षडयंत्र कर रही है। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सीतापुर को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल के दौरान किसान परेशान रहे। किसानों को रासायनिक खाद नहीं मिल सके। अब सरकार रजिस्ट्रेशन, एग्री स्टैग, गिरदावरी में षडयंत्र कर रही है। उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि शत प्रतिशत किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल, प्रति क्विंटल 3200 रुपए की दर से एक मुश्त राशि देकर खरीदा जाए। पूर्व मंत्री ने मांग रखी कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हाफ योजना को लागू किया जाए। अन्य मांगें भी रखीं अमरजीत भगत ने नेशनल हाईवे में सोनतराई से सूर तक 4 किलोमीटर सड़क का पुनर्निमाण करने, मैनपाट के पठारी क्षेत्र के किसानों को चक्रवातीय तूफान मोथा से व्यापारिक फसल, आलू, टाउ को हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने की मांग की है। इसके साथ ही जंगली हाथियों द्वारा मकान तोड़े जाने पर तत्काल मुआवजा एवं मकान दिलाए जाने की मांग रखी है। इसके साथ ही मैनपाट रोपाखार मकान तोड़ने के लिए जारी नोटिस को वापस लेने की मांग शामिल है। सड़कों के भी निर्माण की मांग कांग्रेस ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत भंवराडांड़ से मंगरैलगढ़, ग्राम परसा से ढेंकीडोली, रायकेरा से बगबुड़ा, बैगहवा से रंगुवापारा, मछली नदी से परपटिया, सिकरिया से समनिया तक स्वीकृत सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। प्रदर्शन में बीसीसी अध्यक्ष तिलक बेहरा, अटल यादव, गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, प्रेम दान कुजूर, रामप्रताप गोयल, राम कुमार गुप्ता, रामनरेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, परमेश्वर गुप्ता, सुखदेव भगत सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:37 pm

गोरखपुर में ट्रेन से उतरते समय कांस्टेबल की मौत:ड्यूटी से घर लौटते समय पैर फिसलने से हादसा, सिद्धार्थनगर थाने में थे तैनात

गोरखपुर के मानीराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। बुधवार शाम करीब 6:10 बजे यह हादसा उस वक्त हुआ जब सिपाही ड्यूटी से घर लौट रहा था। ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से वह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। देखिए घटना से जुड़ी तस्वीरें... सिद्धार्थनगर के थाने में तैनात थे कांस्टेबल आनंद चौहान मृतक कांस्टेबल की पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिशुनपुर टोला बरगदही निवासी आनंद चौहान (32) पुत्र विंध्याचल के रूप में हुई है। वह पुलिस विभाग में कार्यरत थे और वर्तमान में सिद्धार्थनगर जिले के एक थाने में तैनात थे। आनंद गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेन से घर आ रहे थे। मानीराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं था, जिसके कारण वह चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र, सीओ कैंपियरगंज और चिलुआताल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सिपाही की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही को कुछ महीने पहले ही पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:36 pm

कांग्रेस ने SIR की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाई:कोरबा में पूर्व मंत्री ने की बैठक, बोले-मतदाता नामांकन सही रहे, BLO करे घर-घर सत्यापन

छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जारी है। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए कांग्रेस ने एक राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया है। यह समिति प्रदेश भर में SIR कार्य की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगी। पूर्व मंत्री और SIR कार्य के लिए कांग्रेस लोकसभा कोरबा के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा के जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर में आयोजित BLA की बैठक को संबोधित किया। SIR प्रक्रिया की निगरानी के लिए कोरबा में कंट्रोल रूम स्थापित उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में SIR प्रक्रिया की निगरानी के लिए कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसी तर्ज पर कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी विधानसभावार कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। इन कंट्रोल रूम के माध्यम से सजगता से मॉनिटरिंग की जाएगी। कांग्रेस के BLA यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से न काटा जाए। जयसिंह अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता होनी चाहिए। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से SIR अवधि बढ़ाने की मांग की उन्होंने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि मतदाताओं का नाम सूची में आसानी से शामिल हो सके। साथ ही, BLO घर-घर जाकर पात्र और अपात्र मतदाताओं के नामों का सत्यापन करें। SIR का कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक निर्धारित है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस की निगरानी समिति की बैठक में इसे बढ़ाकर तीन माह किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसकी मांग राज्य निर्वाचन आयोग से की जाएगी। जिला निर्वाचन आयोग से कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शत-प्रतिशत गणना पत्रक वितरित कराने की भी मांग की गई। यह भी निर्देशित करने को कहा गया कि BLO अपने-अपने बूथों के सभी घरों में जाकर गणना प्रपत्र भरवाने में मदद करें। बैठक को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र जायसवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश राठौर, पूर्व पार्षद मनक राम साहू और जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने भी संबोधित किया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:34 pm

जरूरतमंद माताओं और बच्चों की सहायता:गोरखपुर रोटरी क्लब मिडटाउन के सदस्यों ने कहा- सेवा सिर्फ दान नहीं, स्नेह का विस्तार

गोरखपुर के रोटरी क्लब मिडटाउन की ओर से महिला जिला अस्पताल में जरूरतमंद माताओं और बच्चों को फल, दलिया और बिस्किट वितरित किया। इस कार्य में संस्था के सदस्यों ने सहयोग दिया। करीब 50 जरूरतमंदों को सेहत के प्रति ध्यान देने और पोषण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह नेक कार्य किया गया। सहायता पाकर छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गया। रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन हर महीने जरूरतमंद माताओं और बच्चों को दलिया और बिस्किट का वितरण करता है। इस कार्य से सदस्यों का सेवा भाव झलकता है। संस्था की अध्यक्ष अल्पना जैन का कहना है कि वैसे तो हम सामाजिक कार्यों का आयोजन किया करते हैं। लेकिन हर महीने बच्चों और माताओं के लिए किया जाने वाला यह कार्य हमें याद दिलाता है कि सेवा सिर्फ दान नहीं, स्नेह का विस्तार है। कार्यक्रम में अल्पना जैन, शिखा जैन रो.राजकुमार बथवाल, रो. गौरव अग्रवाल, रो.अशोक बंका, रो.रीता अग्रवाल, रो.रेनू कंदोई , रो. संतोष बंका, स्वाति गोयल जी की उपस्थिति रही। संस्था के सदस्य रवि खेमका ने दलिया, रेनू कंदोई ने बिस्किट बांट कर सपना सहयोग दिया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:32 pm

अयोध्या के निजी स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप:बच्चों का चंदन, कलावा और शिखा कटवाया, हिंदूवादी संगठनों का हंगामा

अयोध्या में धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। भरतकुंड क्षेत्र के एक निजी मिशनरी स्कूल पर हिंदू बच्चों से शिखा कटवाने, चंदन और कलावा हटवाने का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि स्कूल में बच्चों पर धार्मिक प्रतीक न रखने का दबाव बनाया जा रहा था। हाल ही में एक बच्चे को स्कूल फंक्शन में जबरन पादरी की वेशभूषा पहनाई गई। बाद में बच्चे से वह ड्रेस घर से धुलवाकर लाने को कहा गया। जब बच्चे ने ऐसा नहीं किया तो शिक्षक ने उसे डांटा और प्रताड़ित किया। इससे आहत होकर बच्चे ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जानकारी मिलने पर परिजन हिंदूवादी संगठनों के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। मामले में स्कूल प्रशासन ने माफी मांगी और दोबारा गलती न दोहराने का आश्वासन दिया। फिलहाल विवाद शांत हो गया है, लेकिन लोगों में मिशनरी स्कूल की भूमिका को लेकर गुस्सा है। पूरा मामला जनपद अयोध्या के भरत कुंड क्षेत्र का है जहां के मिशनरी द्वारा चलाई जा रहे लिटिल फ्लावर स्कूल प्रशासन पर पढ़ने वाले हिंदू बच्चों पर धर्मान्तरण करने का दबाव डालने का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन हिंदू बच्चों से चंदन, कलावा और शिखा हटवाने के लिए दबाव डालता है। आरोप है कि हाल ही में स्कूल के कहने पर एक छात्र ने अपनी शिखा कटवा ली। ताजा मामला स्कूल के एक फंक्शन के दौरान सामने आया। जब एक बच्चे को जबरन पादरी की ड्रेस पहनाई गई। इसके बाद बच्चे से कहा गया कि वह ड्रेस घर से धुलवाकर दोबारा स्कूल लेकर आए। जब बच्चे ने ऐसा नहीं किया तो शिक्षक ने उसे डांटा और प्रताड़ित किया। आहत होकर बच्चे ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन हिंदूवादी संगठनों के साथ स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। गहमा-गहमी के बीच परिजनों और स्कूल प्रशासन के बीच बातचीत हुई। इस दौरान प्रशासन ने परिजनों से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया। इसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे विवाद पर मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। कथा वाचक पवन देव महाराज, छात्र के पिता आनंद तिवारी, और बजरंग दल के जिला संयोजक सूर्यकांत पांडे ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे हिंदू आस्था से छेड़छाड़ बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:31 pm

घायल को इलाज नहीं तो रद्द होगा अस्पताल का पंजीकरण:ड्रंकन ड्राइव पर चलेगा अभियान, मंडलायुक्त ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में बुधवार को मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। कहा कि यदि कोई अस्पताल गोल्डन आवर में घायल व्यक्ति को उपचार देने से इनकार करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसका पंजीकरण भी निरस्त किया जाएगा। निजी एंबुलेंस की जांच करते हुए अवैध एंबुलेंस को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। 57 ब्लैक स्पॉट हुए चिन्हित बैठक में बताया गया कि कानपुर मण्डल में कुल 57 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। निर्देश दिए कि इन स्थानों पर साइन बोर्ड, स्पीड लिमिट, थर्मोप्लास्टिक मार्किंग, रंबल स्ट्रिप और रिफ्लेक्टर बोर्ड जैसी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। साथ ही पीडब्ल्यूडी, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग समिति बनाकर संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एनएच किनारे के गांवों में दी जाएगी ट्रेनिंग रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आरके सफ्फड़ ने एनएच किनारे बसे गांवों में कैपेसिटी बिल्डिंग के तहत फर्स्ट एड ट्रेनिंग आयोजित करने और कुछ स्थानों पर बने यू-टर्न को वैज्ञानिक तरीके से पुनर्निर्मित करने का सुझाव दिया। मण्डलायुक्त ने इस प्रस्ताव से सहमति जताते हुए निर्देश दिए कि संबंधित विभाग प्रशिक्षण कार्यक्रम का रोडमैप तैयार करें और यातायात पुलिस के सहयोग से प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाए। ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध चलेगा अभियान मण्डलायुक्त ने कहा कि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाना, मोबाइल फोन का प्रयोग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसी प्रवृत्तियों पर कार्रवाई की जाए। कहा कि ड्रंकन ड्राइविंग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाए और इसकी रिपोर्ट मण्डल स्तर पर प्रेषित की जाए। जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच परिवहन विभाग ने छह जनपदों में कुल 72,814 चालान किए, जिनमें 56,321 हेलमेट और 16,493 सीट बेल्ट उल्लंघन से संबंधित थे। सबसे अधिक कार्रवाई कानपुर नगर में 39,733 चालानों के रूप में हुई। लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश हिट एंड रन मोटर दुर्घटना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि पीड़ितों के परिजनों को राहत राशि समयबद्ध मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने परिवहन और पुलिस विभाग को सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। मण्डल में अब तक कुल 127 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें 27 का निस्तारण किया जा चुका है जबकि 100 प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं। घायल को अस्पताल पहुंचाया तो मिलेंगे 25 हजार बैठक में सरकार की गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) / राह-वीर योजना पर भी चर्चा हुई। मण्डलायुक्त ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस पूछताछ नहीं की जाएगी, न ही उसे गवाह बनने या बिल भुगतान के लिए बाध्य किया जाएगा। घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार मिलेगा और नेक आदमी को 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। बैठक में डीसीपी (ट्रैफिक) रविन्द्र कुमार, नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय, आरटीओ राकेन्द्र कुमार सिंह, आरटीओ (प्रवर्तन) राहुल श्रीवास्तव आदि रहे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:30 pm

बीकानेर पुलिस की दिनभर छापेमारी:नयाशहर और गंगाशहर में डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की रेड, ड्रोन से निगरानी, शाम को नशेड़ियों पर नकेल

बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने बुधवार शाम अचानक छापेमारी की। इस दौरान एक होटल के केबिन से लड़के और लड़कियों को निकाला तो हुक्का बार से बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सरे राह शराब पी रहे नशेड़ियों को सड़क पर ही अपनी बोतल और गिलास छोड़कर भागना पड़ा। इससे पहले दिन में नयाशहर पुलिस ने एक महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी और थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। व्यास कॉलोनी के एक कथित रेस्टोरेंट पर पुलिस ने छापेमारी की। इस रेस्टोरेंट में पुलिस पहुंची तो वहां से लड़के और लड़कियां भागते नजर आए। वहीं कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। इसी कॉलोनी में पुलिस एक हुक्का बार पर छापेमारी की। एक बार के नीचे बने अंडरग्राउंड में हुक्का चल रहा था। पुलिस टीम ने रेड मारकर सामान को जब्त किया है। हालांकि पुलिस को यहां कुछ आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। पुलिस ने नशीली सामग्री की बिक्री की आशंका में कार्रवाई की थी, लेकिन नशा नहीं मिला। शराब छोड़कर भागे युवक यहां कैफे, रेस्टोरेंट और दुकानों के बाहर बैठकर भी लोग शराब पीते हैं। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग सड़क पर ही शराब की बोतल और गिलास छोड़कर भाग गए। पुलिस ने ये बोतल भी जब्त की है। नयाशहर पुलिस ने भी मारे छापे इससे पहले नयाशहर पुलिस ने भी बीकानेर में कई जगह एक साथ छापेमारी की। पुलिस ने जम्भेश्वर नगर, प्रतापत बस्ती, भाटों के बास में छापा मारा। इस दौरान 120 जवानों ने ड्रोन का भी सहयोग लिया ताकि कोई भाग न सके। पुलिस ने तीन बाइक जब्त की। अवैध रूप से रखी गई एमडी भी बरामद की है। चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। सरोज बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य राजाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। सरोज बिश्नोई गजनेर रोड चूंगी चौकी के पास रहने वाली है जबकि राजाराम बिश्नोई जीवणनाथ बगीची के पास रहता है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:29 pm

रामानुजगंज में सड़क हादसा, पंच की मौत:महावीरगंज में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर से हुआ दर्दनाक हादसा

रामानुजगंज के ग्राम महावीरगंज में आज शाम लगभग 5:30 बजे एक सड़क दुर्घटना में पंच की मौत हो गई। यह हादसा एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर के कारण हुआ। मृत में वार्ड क्रमांक 18 के पंच शिवकुमार (45 वर्ष) हैं। जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर चालक अपने इंजन में हल लगाकर खेत की जुताई के लिए जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से शिवकुमार अपनी बाइक से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। पंच की अस्पताल में मौत दुर्घटना में शिवकुमार को गंभीर चोटें आईं, विशेष रूप से उनकी छाती में गहरी चोट लगी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुमताज अंसारी अस्पताल पहुंचे। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी अस्पताल में जमा हो गए। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:29 pm

पानी के टैंक की दीवार धसने से मजदूर की मौत:फिरोजाबाद में पॉली हाउस में पानी भरते समय हुआ हादसा, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम

फिरोजाबाद जिले के थाना रजावली क्षेत्र के गांव बाघई में बुधवार को एक हादसा हो गया। यहां एक पॉली हाउस में पानी के टैंक की दीवार धंसने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गांव के रहीश पाल सिंह के पॉली हाउस निर्माण स्थल पर हुई। पॉली हाउस के भीतर पानी के लिए एक बड़ा टैंक बनाया जा रहा था। टैंक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था और उसमें पानी भरा जा रहा था। इसी दौरान अचानक टैंक की दीवार मिट्टी के नीचे धंस गई। दीवार धंसने से वहां काम कर रहा मजदूर भूरी सिंह (पुत्र कोकाराम, निवासी गांव सिकंदरपुर, उम्र लगभग 42 वर्ष) मलबे के नीचे दब गया। साथी मजदूरों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक भूरी सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही रजावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर ने बताया हैं,मलवे में दबने से मजदूर की मौत हो गईं,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:28 pm

झूले में युवती के बाल फंसे, सिर में गंभीर चोट:जबलपुर रेफर, कटनी में दद्दा धाम महोत्सव में हादसा

कटनी के झिंझरी स्थित दद्दा धाम में चल रहे पंडित देव प्रभाकर शास्त्री 'दद्दा जी' के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान बुधवार देर शाम एक हादसा हो गया। मेले में लगे एक झूले में फंस जाने से 22 साल की युवती साक्षी गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद उन्हें तत्काल जबलपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार, जागृति कॉलोनी निवासी साक्षी गोस्वामी बुधवार देर शाम मेले में लगे झूले पर थीं। झूला चलते समय अचानक उनके बाल उसमें फंस गए, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर ने इलाज के बाद किया जबलपुर रेफर सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि झूले से गिरने के कारण साक्षी के सिर पर गहरी चोट आई है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें बेहतर इलाज के लिए तुरंत जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। बताया गाय कि हादसे के बाद एक युवक ने घायल युवती को सरकारी जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया। दद्दा धाम के इस धार्मिक महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंच रहे हैं। ऐसे में मेले में लगे झूलों और अन्य मनोरंजन साधनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इतनी बड़ी भीड़ के बीच इस तरह की दुर्घटना होना चिंता का विषय है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:26 pm

प्रयागराज में चलती कार में लगी आग; VIDEO:परिवार ने सूझबूझ से बचाई जान, चार लोग सुरक्षित

प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर बुधवार शाम को खाटू श्याम रेस्टोरेंट के सामने एक चलती कार अचानक आग लग गई। कार में सवार परिवार ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, जबकि कुछ ही पलों में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रवेश सोनी बवंधर थाना बारा निवासी अपने परिजनों के साथ परानू बाबा, बरगढ़ से लौट रहे थे। कार में चार लोग सवार थे, जैसे ही वे कपारी क्षेत्र के पास पहुंचे, गाड़ी के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही क्षणों में इंजन में आग भड़क उठी, और देखते ही देखते लपटें पूरी गाड़ी में फैल गईं। 3 तस्वीरें देखिए कार में सवार लोगों ने तुरंत दरवाजे खोलकर बाहर निकलने में सूझबूझ दिखाई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, साथ ही फायर ब्रिगेड और थाना शंकरगढ़ पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मार्ग पर यातायात बाधित रहाचौकी प्रभारी एनटीपीसी प्रभाकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आग की लपटों के कारण कुछ देर तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया और आग बुझाने के बाद जली हुई कार को थाने भिजवाया गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- कार में अचानक इतनी तेज आग लगी कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। यह तो गनीमत रही कि कार सड़क के किनारे रुकी हुई थी, वरना आसपास के वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह की घटनाओं के लिए तत्काल बचाव सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की दूरी अधिक होने के कारण अक्सर देरी से राहत पहुंचती है। ग्रामीणों ने मांग की कि कपारी क्षेत्र में एक स्थायी फायर स्टेशन या राहत केंद्र की स्थापना की जाए ताकि ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई हो सके।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:25 pm

पाली एसपी ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट:14 इंस्पेक्टर, 10 सब इंस्पेक्टर बदले, 12 थानाप्रभारी बदले

पाली एसपी आदर्श सिधु ने बुधवार शमा को एक लिस्ट जारी की। जिसमें 14 इंस्पेक्टर और 10 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया।इसके तहत पदमपाल सिंह को पुलिस लाइन से रोहट थानाप्रभारी लगाया गया। इसी तरह कपूराराम को गुड़ा एंदला से सदर SHO, अचलदान को गुड़ा एंदला SHO, निरमा कुमार को औद्योगिक थाना SHO, अनिता रानी को साइबर थाने से महिला थाना SHO, हुकुम गिरी को सिरियारी थाना SHO, राजेन्द्र कुमार को सोजत रोड SHO, कमला को चंडावल थाना SHO, परविन्द्र कौर को पुलिस लाइन से महिला अपराध अनुसंधान सैल पाली, अमराराम मीणा को तखतगढ़ थाना SHO, पूराराम को पुलिस लाइन से मानव तस्करी विरोधी यूनिट, सुमेरदान चारण को औद्योगिक थाना से साइबर थाना पाली, उगमराज सोनी को खिंवाड़ा थाना SHO, हनवंतसिंह को ट्रांसपोर्ट नगर थाना SHO लगाया गया।इसी तरह उप निरीक्षक गोपाल सिंह को सोजत सिटी थाने से देसूरी थाना SHO, किशनाराम को पुलिस लाइन से सोजत सिटी थाना, शिवनारायण मीणा को सदर थाने से औद्योगिक थाना, सहीराम को पुलिस लाइन से नाडोल चौकी (रानी), घेवरराम को सोजत सिटी थाने से रामदेव रोड चौकी पाली, तेजाराम को प्रभारी परिवाद शाखा से कोतवाली थाना, जाकिर अली को नाडोल चौकी से टीपी नगर थाना, दशरथ सिंह को पुलिस लाइन से महिला थाना पाली, शैतानसिंह को रामदेव रोड चौकी से प्रभारी यातायात शाखा पाली और राजेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन पाली से प्रभारी जिविशा पाली लगाया गया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:24 pm

ज्वेलर के घर आई गर्लफ्रेंड 25-लाख का सोना लेकर फरार:पीड़ित बोला- नाश्ते में कुछ मिलाया, फिर मैं बेहोश हो गया, उठा तो 20 तोला सोना गायब था

बाड़मेर में एक शादीशुदा ज्वेलर से मिलने उसके घर आई गर्लफ्रेंड ने 25 लाख का सोना लूट लिया। कोल्ड ड्रिंक और नाश्ते में नशीला पदार्थ मिलाकर ज्वेलर को पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद घर आए स्टाफ के सदस्य ज्वेलर होश में लेकर आए। इस बीच घर में रखी तिजोरी टूट चुकी थी और उसमें रखा 20 तोला सोना भी गायब था। घटना बाड़मेर शहर के हिंगलाज मंदिर के पास आज शाम करीब 4 बजे की है। पुलिस ने ज्वेलर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आरोपी महिला की तलाश की जा रही है। महिला ने मंदिर जाने के लिए किया था कॉलपीड़ित सवाई पुत्र गोमदाराम ने बताया- मेरा हिंगलाज माता मंदिर के पास घर है। परिचित महिला का मेरे पास कॉल आया, उसने कहा- मुझे माताजी के मंदिर जाना है। मंदिर मेरे घर के पास है, मैंने साथ लेकर जाने के लिए कह दिया। बुधवार को मेरी पत्नी पीहर गई हुई थी, वहीं भाई- भाभी गांव हुए थे। मैं घर अकेला था। ऐसे में हमने पहले चाय और बिस्कुट खाए। फिर पानी की बोतल लेकर दोनों मेरे घर पर गए। महिला ने मुझे बातों में उलझाकर कोल्ड ड्रिंक और नाश्ते में कुछ मिला दिया। इससे मुझे चक्कर आने लगे और बेहोश हो गया। ज्वेलर का कहना है- नाश्ता में क्या था, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। थोड़ी देर बाद मेरा स्टाफ आया और मेरे चेहरे पर पानी डाला तो मैं उठा। पीड़ित ने बताया- इसके बाद घर में रखी तिजोरी को चेक किया तो उसमें से जेवरात गायब थे। करीब 20 तोला सोना महिला लेकर जा चुकी थी। सीसीटीवी फुटेज पर आरोपी महिला की तलाश जारीकोतवाली के एसआई लिच्छाराम ने बताया- वॉट्सऐप के जरिए ज्वेलर और महिला की दोस्ती हुई थी। सवाई महिला को अपने घर पर लेकर गया। वहां पर पेयजल में नशीला पदार्थ पिलाया। उसके बाद करीब 20 तोला सोने के आभूषण लूट कर ले गई। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आरोपी महिला गौरी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है- सवाई और महिला की जान पहचान एक शादी समारोह में हुई थी। इसके बाद दोनों मोबाइल पर फोन के जरिए बात करते रहे। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे बाड़मेर पहुंची थी। महिला जैसलमेर की है, जिसकी शादी बालोतरा में हुई है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:24 pm

हाईकोर्ट ने कहा-कई मामलों में दशकों से आरोपी फरार है:इसके चलते कई केस अनिश्चितकाल तक पेडिंग रहते हैं, सरकार स्पेशल सेल का गठन करे

राजस्थान हाईकोर्ट ने आरोपी के लंबे समय तक फरार रहने पर मामलों के लंबित रहने पर चिंता जाहिर की है। जस्टिस अनूप ढंढ की अदालत ने कहा कि कई मामले ऐसे है, जिनमें आरोपी दशकों से फरार हैं। जिसके चलते उनसे जुड़े मुकदमों की प्रक्रिया बाधित हो रही है। अदालत ने कहा कि दशकों तक लंबित मामलों से न्याय प्रशासन में जनता का विश्वास कम होता है। यह स्थिति कानून के शासन को कमजोर करती है। जैसे-जैसे मामला लंबा खींचता है, सबूत खो सकते हैं, गवाह लापता हो सकते हैं। ऐसी स्थिति अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष, दोनों का मामला कमजोर हो जाता है। इससे फैसले की निष्पक्षता और गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। अदालत ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया कि वे फरार अभियुक्तों और घोषित अपराधियों का पता लगाने के लिए एक स्पेशल सेल का गठन करें। ताकि उन पर मुकदमा चलाया जा सके और अपराध के पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके। पुलिस की दलील-आरोपी का पता नहीं चल रहा अदालत ने कहा कि जमानती वारंट से भी जब आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होता है तो कोर्ट्स गिरफ्तारी वारंट जारी करती है। लेकिन पुलिस बिना किसी उचित कारण के वारंट तामील कराने में विफल रहती है। ऐसे में मुकदमा अनिश्चितकाल तक लंबित रहता है। अदालत ने कहा- पुलिस अधिकारियों का कर्तव्य है कि वे देश भर में फरार आरोपियों का पता लगाएं, वारंट तामील करवाएं और आरोपियों को अदालत में पेश करें। उन्हें यह दलील देने की अनुमति नहीं दी जा सकती कि आरोपी का पता नहीं चल रहा है। पुलिस की ऐसी अनुचित दलील स्वीकार करने योग्य नहीं है। चार दशक से आरोपी को नहीं पकड़ादरअसल, अदालत नाथी देवी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। अदालत ने कहा कि इस मामले में याचिकाकर्ता के खिलाफ रास्ता रोकने और मारपीट करने का मामला साल 1983 में दर्ज हुआ था। जमानत बॉन्ड जब्त होने के बाद साल 1987 में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए। लेकिन उसके बाद भी याचिकाकर्ता कोर्ट में पेश नहीं हुई। उसके बाद कोर्ट ने उसे साल 2000 में फरार घोषित करते हुए स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए। लेकिन पिछले चार दशक से एक ही जगह पर रहने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। याचिकाकर्ता ने गिरफ्तारी वारंट को जमानती वारंट में बदलने के लिए याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:23 pm

फर्जी डीएड अंकसूचियों से बने सरकारी शिक्षक:एसटीएफ ने ग्वालियर के 8 लोगों पर किया केस दर्ज, 26 संदिग्धों की जांच जारी

मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने खुलासा किया है कि कई लोगों ने नकली और कूटरचित डी.एड. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) अंकसूचियों के आधार पर सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल की। ग्वालियर जिले के आठ शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 26 अन्य संदिग्धों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि इस धोखाधड़ी के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय था, जो सरकारी भर्ती में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहा था। एसटीएफ की जांच में खुला घोटाला एसटीएफ को कुछ समय पहले सूचना मिली थी कि प्रदेश के कई जिलों में फर्जी डी.एड. मार्कशीट लगाकर शिक्षक पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ ग्वालियर इकाई की एक विशेष टीम ने गोपनीय जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि जिन दस्तावेजों के आधार पर उम्मीदवारों ने नौकरी पाई थी, वे न तो संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी थे और न ही वैध क्रमांक से मेल खाते थे। कई मामलों में वही अंकसूची किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पहले ही जारी की जा चुकी थी। फर्जी डी.एड. से नौकरी पाने वाले शिक्षक जांच के दौरान ग्वालियर जिले के आठ शिक्षकों की फर्जी अंकसूचियां पाई गईं। इन सभी ने कथित रूप से नकली डी.एड. मार्कशीट का उपयोग कर सरकारी नौकरी पाई। फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला गिरोह एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया कि यह फर्जीवाड़ा किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह का काम है। यह गिरोह फर्जी डी.एड. अंकसूचियां तैयार कर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का खेल चला रहा था। आरोपियों ने दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में भी कूटरचित रिपोर्टें पेश कीं, ताकि उनके फर्जी प्रमाणपत्रों पर संदेह न हो सके। ग्वालियर के आठ शिक्षकों पर FIR एसटीएफ की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर ग्वालियर जिले के आठ शिक्षकों के खिलाफ थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध क्रमांक 15/2025 के तहत धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी), 471 (कूटरचित दस्तावेज का उपयोग) और 120-बी (आपराधिक साजिश) आईपीसी में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा, 26 अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच जारी है, जिनके दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जा रही है। डीजीपी के निर्देश पर की कार्रवाई डीजीपी कैलाश मकवाणा ने प्रदेश में संगठित अपराध और शिक्षा विभाग से जुड़े फर्जीवाड़ों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्हीं के निर्देश पर विशेष पुलिस महानिदेशक एसटीएफ पंकज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर इकाई राजेश सिंह भदौरिया, एआईजी एसटीएफ मुख्यालय नवीन कुमार चौधरी और डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:23 pm

दुकान में चोरी की, कैमरा तोड़ते दिखा बदमाश:धार के गंधवानी कॉम्प्लेक्स में 2 लाख से ज्यादा का माल ले गए चोर

धार जिले के गंधवानी नगर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने नगर के एक कॉम्प्लेक्स में स्थित मोटर वाइंडिंग और किराना दुकान को निशाना बनाया। इसका आज वीडियो सामने आया। चोरों ने दोनों दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। फरियादी हुकुम पिता दशरथ पंवार (48 वर्ष), निवासी बावड़ी चौक गंधवानी ने बताया कि बदमाशों ने उनकी दुकान से 13 बंडल कॉपर व पीवीसी वायर, 5 किलो भंगार सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। वहीं, बुरहाउद्दीन की किराना दुकान से सामान और 7 हजार रुपये नगद ले गए। फरियादी के अनुसार कुल करीब 42 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ, जबकि मोटर वाइंडिंग दुकान से दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश कैमरे तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। इस मामले में गंधवानी थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बुधवार दोपहर 3:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीम लगातार सुराग जुटा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:18 pm

पानीपत में टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी आग:मशीन और तैयार माल जलकर हुआ राख; शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

पानीपत के काबड़ी रोड स्थित ग्रोवर इंटरनेशनल फैक्ट्री में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। फैक्ट्री में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के संचालक रजत ग्रोवर ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में कारपेट, दरी और टेक्सटाइल सहित कई अन्य वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है। उन्होंने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। फैक्ट्री के भीतर रखा तैयार माल, मशीनरी और कच्चा माल जल गया। उन्होंने आशंका जताई कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी से लगी हो सकती है। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिला अग्निशमन अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, यह राहत की बात है। गुरमेल सिंह ने बताया कि बुधवार को शहर में दो अन्य स्थानों पर भी आग की घटनाएं हुईं। जिन्हें समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री या गोदामों में विद्युत उपकरणों की समय-समय पर जांच करवाएं और अग्निशमन सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से लगाएं। जिससे ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:18 pm

घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा 'डॉन'...VIDEO:बुरहानपुर में आर्म्स एक्ट का है आरोपी, पैरों में दर्द के कारण चल नहीं पाता

बुरहानपुर में बुधवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां आर्म्स एक्ट का आरोपी घोड़े पर सवार होकर कोर्ट परिसर पहुंचा। इस अनोखे अंदाज को देखकर लोग हैरान रह गए और तुरंत इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। आरोपी की पहचान शेख शकील के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोग 'शकील बदमाश' या 'शकील डॉन' के नाम से जानते हैं। वह कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरी मैदान का रहने वाला है। शकील ने बताया कि वह विकलांग है और पैरों में तकलीफ के कारण ठीक से चल नहीं पाता। इसी वजह से वह अपनी पेशी के लिए घोड़े पर सवार होकर कोर्ट पहुंचा। उसने अपने पुराने तांगे वाले घोड़े का उपयोग किया।देखें दो तस्वीरें पहले तांगा चलाता था शकीलशेख शकील के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसी की सुनवाई के लिए उसे अक्सर कोर्ट में पेश होना पड़ता है। कोर्ट परिसर के पास उसने अपने घोड़े को एक स्थान पर बांधा और फिर पेशी के लिए अंदर चला गया। इस अनोखे अंदाज में कोर्ट पहुंचने का वीडियो शेयर किया जाने लगा। कुछ लोगों ने कहा की कि वह अपनी फोर-व्हीलर से आया था, जबकि वीडियो में उसे घोड़े पर देखा जा रहा है। शकील के खिलाफ झगड़े और विवाद के कई मामले दर्ज हैं। वह पहले तांगा चलाता था,उसके पास एक घोड़ा भी है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:11 pm

लखनऊ में LDA विहित प्राधिकारी न्यायालय बनेगा:11300 वर्गफीट में तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण होगा, 5.5 करोड़ की लागत आएगी

लखनऊ के हजरतगंज में सरोजिनी नायडू पार्क के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का नया विहित प्राधिकारी न्यायालय बनने जा रहा है। करीब 11,300 वर्गफीट क्षेत्रफल में साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से यह तीन मंजिला आधुनिक बिल्डिंग तैयार की जाएगी। इसमें सिस गोमती व ट्रांस गोमती दोनों विहित प्राधिकारी, साथ ही प्रवर्तन जोन की टीम भी बैठेगी। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को एक वर्ष के भीतर भवन निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। लालबाग कार्यालय से शिफ्ट होगा विहित प्राधिकारी न्यायालय वर्तमान में विहित प्राधिकारी न्यायालय लालबाग स्थित पुराने प्राधिकरण कार्यालय में संचालित है, जहां अवैध निर्माण और प्लॉटिंग से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई होती है। फैमिली कोर्ट के उसी भवन में शिफ्ट होने के बाद न्यायालय के नियमित कार्य में बाधा आने लगी थी। इसी कारण हजरतगंज के सरोजिनी नायडू पार्क के पास खाली भूमि पर नया भवन बनाने का निर्णय लिया गया है। अलग-अलग फ्लोर पर न्यायालय और कार्यालय तीन मंजिला बिल्डिंग की पहली मंजिल पर सिस गोमती और ट्रांस गोमती के विहित प्राधिकारी का न्यायालय बनेगा। दूसरी मंजिल पेशकार और संबंधित स्टाफ के कार्यालय होंगे। तीसरी मंजिल पर प्रवर्तन जोन के अवर अभियंता और सहायक अभियंताओं के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही हर फ्लोर पर रिकॉर्ड रूम, स्टोर और टॉयलेट की सुविधा भी रहेगी। भवन में स्टिल्ट पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि आने-जाने में दिक्कत न हो। सीजी सिटी में 16 एकड़ में बनेगा नया पार्क एलडीए सीजी सिटी के दक्षिणी भाग में 16 एकड़ क्षेत्र में नया पार्क भी विकसित कर रहा है। लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पार्क में ग्रीन बेल्ट को सुरक्षित रखते हुए पाथवे और अन्य नागरिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाए बिना सभी निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किए जाएं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:08 pm

पीएम स्वनिधि योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा:लाभार्थी को तीन बार स्वीकृत हुआ लोन, एक भी बार नहीं मिले पैसे

बैतूल जिले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। नगर पालिका बैतूल क्षेत्र में एक ऐसा मामला उजागर हुआ है, जिसमें लाभार्थी सतीश मिश्रेकर के नाम पर तीन बार ऋण स्वीकृत और तीनों बार चुकता भी दिखाया गया, जबकि उन्हें अब तक एक भी रुपया नहीं मिला है। क्या है पूरा मामलापेशे से मोटर मैकेनिक सतीश मिश्रेकर ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना के तहत आवेदन किया था। जुलाई 2020 में पंजाब नेशनल बैंक से उनके नाम पर 10,000 रुपये का पहला लोन स्वीकृत हुआ और नवंबर 2020 तक उसे कागजों में चुकता भी दिखा दिया गया। इसके बाद अगस्त 2023 में 20,000 रुपये का दूसरा और नवंबर 2025 में 50,000 रुपये का तीसरा लोन स्वीकृत बताया गया। सतीश के अनुसार, इन तीनों में से किसी भी ऋण की राशि उन्हें नहीं मिली। जब उन्होंने बैंक में जानकारी मांगी, तो अधिकारी यह नहीं बता पाए कि बिना पैसा दिए ही लोन जारी और चुकता कैसे दिखा दिया गया। जांच में यह सामने आया कि पीएम स्वनिधि योजना के पोर्टल पर तो ऋण स्वीकृत और भुगतान दिखाया गया है, लेकिन बैंक के सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) में किसी भी राशि का रिकॉर्ड नहीं है। जिला शहरी परियोजना प्रबंधक हंसराज मस्तकर ने बताया कि सतीश जैसे एक-दो और मामले सामने आए हैं, जिनमें बैंकों ने पोर्टल पर तो लोन स्वीकृत बताया, लेकिन वास्तविक भुगतान नहीं किया। उन्होंने कहा कि कुछ बैंक हितग्राहियों और सरकार दोनों को गुमराह कर रहे हैं। वे अपने सीबीएस सिस्टम में ऋण जारी नहीं करते, पर सरकारी पोर्टल पर लोन जारी और चुकता दिखा देते हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है? प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना वर्ष 2020 में लॉकडाउन के समय शुरू की गई थी, जब छोटे दुकानदारों और फुटकर व्यवसायियों की आजीविका पर संकट आया था। योजना का उद्देश्य बिना गारंटी के आसान ऋण देकर स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता प्रदान करना था। बैतूल में योजना का हालबैतूल जिले में आजीविका मिशन के अनुसार अब तक 23 हजार 738 हितग्राहियों को लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें पहले चरण में 10 हजार रुपए की राशि 16 हजार वेंडर्स को दी गई, दूसरे चरण में 20 हजार का लोन 5,799 वेंडर्स को और तीसरे चरण में 50 हजार का लोन 1,600 वेंडर्स को स्वीकृत बताया गया। सतीश मिश्रेकर जैसे मामलों ने इन सभी आंकड़ों की सच्चाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि जब लाभार्थी को लोन मिला ही नहीं, तो दस्तावेजों में यह किसके नाम जारी और चुकता दिखाया गया। अब यह देखना होगा कि यह तकनीकी गड़बड़ी है या योजनागत फर्जीवाड़ा। जरूरत है कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाए ताकि यह पता चल सके कि गरीबों की मदद के नाम पर चल रही इस योजना को किसने अपने लाभ का जरिया बना लिया है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:05 pm

आगर मालवा में किराना व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह:योगदान के लिए वरिष्ठ सदस्य सम्मानित; सीए बनने पर बेटी को दिया विशेष सम्मान

आगर मालवा में जिला किराना व्यापारी संघ ने बुधवार रात को जैन ओसवाल भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ सदस्य प्रेम जैन ने की। पारस जैन और महेश डूंगरवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। संघ के अध्यक्ष का जयमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी कैलाश जैन सहित कई अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में आपसी सौहार्द और पारिवारिक माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में संघ के सदस्य युगल मित्तल को उनकी बेटी छवि मित्तल के सीए बनने की उपलब्धि पर विशेष सम्मान दिया गया। इस सम्मान से पूरे व्यापारी वर्ग में खुशी का माहौल था। यह रहे उपस्थित इस अवसर पर ओम गोयल, रामेश्वर सोनगरा, पंकज जैन, विमल जैन, कमल जैन, आशुतोष शर्मा, शरद मालानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। समारोह का समापन सामूहिक भोजन और आत्मीय संवाद के साथ हुआ।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:02 pm

करैरा में 41 पेटी अवैध शराब जब्त:बोलेरो वाहन सहित एक आरोपी गिरफ्तार, 6.55 लाख रुपए का माल बरामद

शिवपुरी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत करैरा थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 41 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब से भरी एक बोलेरो वाहन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए माल की कुल कीमत लगभग 6 लाख 55 हजार आंकी गई है। पुलिस ने मौके से ग्राम बडौरा, थाना करैरा निवासी आरोपी पुष्पेंद्र सिंह लोधी को पकड़ा। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर और एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, रामराजा धर्मकांटा के पास एक बोलेरो वाहन (एमपी 04 बीसी 6140) खड़ा था, जिसमें अवैध शराब भरी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 30 पेटी देशी प्लेन शराब (कुल 1500 क्वार्टर), 9 पेटी विभिन्न ब्रांडों की बियर और 2 पेटी देशी लाल प्लेन मसाला शराब बरामद हुई। कुल 355 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1.55 लाख रुपए है। बोलेरो वाहन की कीमत मिलाकर कुल जब्ती 6.55 लाख रुपए की रही। आरोपी पुष्पेंद्र सिंह लोधी शराब के परिवहन का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 780/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार पर पुलिस की कड़ी नजर है। जिले में ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:01 pm

लंबी रेशे की कपास से आय बढ़ाने की तैयारी:धार में किसानों के लिए उत्पादन कार्यशाला; कलेक्टर ने वैज्ञानिक खेती पर जोर दिया

धार जिले के ग्राम कुमारउंडी (विकासखंड सरदारपुर) में बुधवार को किसानों की आय बढ़ाने और कपास उत्पादन को उन्नत बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला का आयोजन साइमा कॉटन डेवलपमेंट एंड रिसर्च एसोसिएशन (कोयंबटूर, तमिलनाडु) ने किया, जिसमें कृषि विकास विभाग और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-कपास (NFSM) का सहयोग रहा। मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली, लंबे रेशे वाली कपास किस्मों को अपनाने और वैज्ञानिक सलाह के साथ खेती करने की सलाह दी। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी खरीफ सीजन में किसानों को नियमित प्रशिक्षण देकर उन्नत उत्पादन तकनीक से जोड़ें। उन्नत बीज और तकनीक से बढ़ेगा उत्पादन किसानों को तकनीकी प्रदर्शन का लाभकार्यक्रम में मधुबाबु, कॉटन डेवलपमेंट ऑफिसर ने कपास की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगाई और दिनेश गुप्ता, विपणन सलाहकार ने किसानों को उन्नत तकनीक और गुणवत्तापूर्ण बीज के लाभ बताए।कलेक्टर मिश्रा और एसडीएम सलोनी अग्रवाल ने स्थानीय किसानों मुन्‍नालाल और मडु भाई के खेतों में सुरक्षा और शक्ति बीटी किस्म का प्रदर्शन देखा। कार्यशाला में 200 से अधिक किसान, कृषि अधिकारी, कर्मचारी और विक्रेता मौजूद थे। अंत में संगीता तोमर, सहायक संचालक कृषि ने आभार व्यक्त किया और मंच संचालन डी.के. उपाध्याय, पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी ने किया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 9:00 pm

सीएम अब 14 को नहीं 16 नवंबर को शाजापुर आएंगे:मक्सी-उज्जैन फोरलेन रोड और सीएम राइज स्कूल का करेंगे भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का मक्सी आगमन अब 14 नवंबर के बजाय 16 नवंबर को होगा। इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे। इन प्रमुख परियोजनाओं में 8000 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित जैकसन औद्योगिक प्लांट, मक्सी-उज्जैन फोरलेन रोड (273.45 करोड़ रुपए), मक्सी नगर फोरलेन रोड (33.71 करोड़ रुपए) और सरदार वल्लभभाई पटेल सीएम राइज स्कूल, शाजापुर (51.62 करोड़ रुपए) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में विभिन्न उद्योग, शिक्षा और आधारभूत संरचना से जुड़ी कई अन्य परियोजनाओं का भूमिपूजन और शुभारंभ भी किया जाएगा। जिले के अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:59 pm

नीमच में 200 से अधिक दुकानों से हटा अतिक्रमण:प्रशासन-नपा और यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई; 7 जगहों पर सात हजार के चालान बनाए

नीमच शहर में बुधवार शाम को जिला प्रशासन, नगर पालिका और यातायात विभाग ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की। इस अभियान के तहत गायत्री मंदिर रोड पर 200 से अधिक दुकानों के बाहर से अवैध कब्जे हटाए गए। सड़क के दोनों ओर से हटाए अतिक्रमण यह अभियान टीवीएस शोरूम चौराहे से गायत्री मंदिर रोड पर शुरू हुआ। टीम ने क्रमांक 2 स्कूल के गेट के सामने से होते हुए कमल चौक तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाए। केयरवेल हॉस्पिटल के सामने से भी अवैध कब्जे हटाए गए। नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि इस कार्रवाई में 200 से अधिक दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया। एक अवैध टीन शेड भी तोड़ा गया। क्रमांक 2 स्कूल के पास के दुकानदारों को तीन दिनों के भीतर अपनी दुकानों के बाहर लगे टीन शेड हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। 7 जगहों पर बनाए ₹7,000 के चालान अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 7 जगहों पर ₹7,000 के चालान बनाए गए और समन शुल्क वसूला गया। सीएमओ ने कहा कि नीमच शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। यह रहे उपस्थित इस कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, सीएमओ दुर्गा बामनिया, यातायात थाना प्रभारी अमित सारस्वत सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी और यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:59 pm

संजीव बालियान बोले- दिल्ली धमाका महज दुर्घटना:कहा- आतंकी विस्फोटक ले जा रहे थे, मदरसों में हो एकसमान शिक्षा

दिल्ली में हुए बम धमाके को लेकर मुजफ्फरनगर में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बड़ा बयान दिया है। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस घटना को 'महज एक दुर्घटना' बताया। बालियान ने कहा कि कई सालों बाद ऐसी घटना हुई है। उनके अनुसार, आतंकवादी शायद इस विस्फोटक को कहीं ले जा रहे थे। उन्होंने याद दिलाया कि पुलिस ने पहले भी कई लोगों को पकड़ा है और करीब 3000 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त की थी। पूर्व मंत्री ने सरकारी एजेंसियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही इसका पता लगा लिया था। बालियान ने जोर देकर कहा कि यह शायद एक दुर्घटना थी, लेकिन पुलिस और अन्य संस्थाओं ने अच्छा काम किया है। मीडिया ने जब बालियान से मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि पूरे देश में शिक्षा एक समान होनी चाहिए, जैसा कि उत्तराखंड में हुआ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक शिक्षा का मामला अलग है, लेकिन सामान्य शिक्षा पूरे देश में एक ही तरह की होनी चाहिए। बालियान ने चिंता व्यक्त की कि इस घटना में शामिल ज्यादातर लोग पढ़े-लिखे और डॉक्टर हैं। उन्होंने इसे वाकई चिंता का विषय बताया कि ऐसे शिक्षित लोग आजकल आतंकवाद में लिप्त हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:58 pm

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 1 से 3 दिसंबर तक उज्जैन में:प्रतिदिन होंगे श्री कृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम

मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग, जनसंपर्क विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जेल विभाग, श्री कृष्ण पाथेय न्यास और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 3 दिसंबर तक उज्जैन के दशहरा मैदान में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे श्री कृष्ण परंपरा के आचार्यों की उपस्थिति में 11 हजार गीता प्रेमी श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय का सस्वर पाठ करेंगे। इसी दिन प्रदेश के सभी विकासखंडों, जिला मुख्यालयों और संभागों में भी सस्वर गीता पाठ का आयोजन किया जाएगा। 1 दिसंबर की शाम 7 बजे दशहरा मैदान पर श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इसके बाद प्रसिद्ध कलाकार पुनीत इस्सर के निर्देशन में 'जय श्री कृष्ण - गीता सार' नाट्य का मंचन किया जाएगा। मंगलवार, 2 दिसंबर को शाम 7 बजे सुश्री वैष्णवी शर्मा 'विराटजयी' काव्य प्रस्तुति देंगी। इसके पश्चात मोहित शेवानी के निर्देशन में 'कृष्णायन' नाट्य का मंचन होगा। बुधवार, 3 दिसंबर को शाम 7 बजे 'विश्ववंदनीय' नाट्य का मंचन किया जाएगा। इसकी परिकल्पना और आलेखन डॉ. वीनस तरकसवार ने किया है, जबकि संगीत और निर्देशन उमेश तरकसवार का है। इसके बाद सलाउद्दीन पाशा द्वारा 'गीता ऑन व्हील्स' नाट्य का मंचन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान 'माधव दर्शनम' नामक लघु चित्र शैलियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। महोत्सव में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:57 pm

सिंगरौली में होटलों से तीन घरेलू गैस सिलेंडर जब्त:व्यावसायिक उपयोग करने पर कार्रवाई, मिठाई दुकानों पर भी की गई जांच

सिंगरौली जिले की सरई तहसील में बुधवार को प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा और सप्लाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए छापामार कार्रवाई की। इसमें कई होटलों और मिठाई दुकानों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान होटल मिड नाइट से व्यवसायिक उपयोग में लाए जा रहे तीन घरेलू एलपीजी सिलेंडर जब्त किए गए। इसके अतिरिक्त, सरई स्थित राजस्थान मिष्ठान भंडार में इंडेन और भारत गैस कंपनी के दो घरेलू सिलेंडर भी व्यवसायिक इस्तेमाल में पाए गए। प्रशासन की टीम ने महेंद्र स्वीट्स भंडार और पिंटू स्वीट्स सहित क्षेत्र के अन्य स्थानीय प्रतिष्ठानों की भी जांच की। तहसीलदार बोले- शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई तहसीलदार मिश्रा ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्र के कई होटल और ढाबे अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए दोपहर से ही छापामार कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें कई गड़बड़ी उजागर हुईं। इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी जांच जारी रहेगी। इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा मानकों और आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करना है। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा के नेतृत्व में की गई।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:56 pm

बिलासपुर में युवती से दोस्ती कर 14 लाख की ठगी:मैट्रिमोनियल साइड पर मिले; युवक ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर देकर वसूले पैसे

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा की युवती से दोस्ती कर 14 लाख रुपए की ठगी की गई है। युवक और युवती के बीच मैट्रिमोनियल साइड (शादी डॉट कॉम) पर परिचय हुआ। जिसके बाद फोन पर बातचीत और नजदीकियां बढ़ी। इस दौरान युवक ने युवती को सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपए ठग लिए। युवक जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है। नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवती ने युवती ने थाने में शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कोरबा के दर्री स्थित जेलगांव की रहने वाली साधना यादव (22) नौकरी की तलाश में है। घरवाले उसकी शादी की तैयारी भी कर रहे हैं। ऐसे में उसने मेट्रोमोलियन ऐप में अपना प्रोफाइल बनाया। साल 2023 में युवती को जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ के डुड़गा निवासी पवन यादव ने रिक्वेस्ट भेजा, जिसे युवती ने एक्सेप्ट कर लिया। दोस्ती के बाद फोन से करने लगी बात परिचय होने के बाद दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए। जिसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। अक्टूबर 2024 में पवन ने साधना को बिल्हा सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी लगाने की बात कही। साथ ही कहा कि इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। सरकारी नौकरी मिलने की लालच में आकर युवती तैयार हो गई। मैग्नेटो मॉल में मुलाकात, यहीं दी तीन लाख कैश युवक ने युवती को मिलने के बिलासपुर बुलाया। जिसके बाद दोनों की मुलाकात रामा मैग्नेटो मॉल में हुई। इस दौरान युवती ने उसे तीन लाख कैश दिए। थोड़े समय बाद युवक ने अधिकारी का ट्रांसफर होने की बात कहते हुए 11 से 12 लाख रुपए और लगने की बात कही। उसके भरोसे में आकर युवती ने ऑनलाइन 11 लाख 5 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर किए। लंबे समय तक इंतजार के बाद भी जब उसे नौकरी नहीं मिली। न ही युवक ने रुपए लौटाए, तब परेशान होकर उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:54 pm

VDO और कंडक्टर भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी:18 से 20 नवंबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति; जानिए, कब आएगा रिजल्ट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा-2025 और कंडक्टर भर्ती परीक्षा-2024 की आंसर जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं। अगर किसी सवाल या आंसर को लेकर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है तो बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 18 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद बोर्ड द्वारा इन आपत्तियों की जांच के बाद फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट जारी किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- बोर्ड द्वारा ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। वीडीओ भर्ती में 5 लाख 12 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थेदरअसल, 2 नवंबर 2025 को प्रदेशभर में ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें करीब 5 लाख 12 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब सभी अभ्यर्थी अपने आंसर का मिलान कर संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती के चारों सेट A, B, C और D के अनुसार सही आंसर की जारी की है। ऐसे में अभ्यर्थी अपने बुकलेट सेट के अनुसार आंसर-की का मिलान कर सकते हैं। कंडक्टर भर्ती में 74.44 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थेकंडक्टर भर्ती में परीक्षा में कुल 1 लाख 12 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। राजस्थान के 14 जिलों में कुल 370 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 100 परीक्षा केंद्र जयपुर में थे। इन सेंटरों पर 30 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। भर्ती परीक्षा 500 पदों के लिए हुई थी। 74.44 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। ऐसे देख सकते हैं आंसर की आगे देखें VDO भर्ती परीक्षा की आंसर की... कंडक्टर भर्ती परीक्षा-2024 की आंसर की...

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:52 pm

गंज अंडरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक:26 नवंबर तक प्रतिबंध, फ्लोरिंग-ड्रेनेज का काम जारी, रूट डायवर्ट किया

बैतूल के विजय भवन गंज के पास स्थित रोड अंडरब्रिज पर अब 26 नवंबर 2025 तक भारी वाहन नहीं चल सकेंगे। यहां पर फ्लोरिंग और ड्रेनेज का काम चल रहा है, जिसके कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान केवल दोपहिया और हल्के चारपहिया वाहन ही अंडरब्रिज से गुजर सकेंगे। भारी वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह मध्य रेल बैतूल उपमंडल के सहायक मंडल अभियंता सोनल सुखदेवराव बेसेकर ने बताया कि ट्रक, बस और लोडिंग वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने भारी वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह दी है। रेलवे विभाग ने यह काम सितंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू किया था, लेकिन दो महीने बाद भी यह पूरा नहीं हो पाया।7 अक्टूबर को काम के दौरान मुख्य पेयजल पाइपलाइन टूट गई थी, जिससे शहर के कई वार्डों में दो दिन तक पानी की आपूर्ति बाधित रही थी। रेलवे ने सहयोग की अपील की सहायक अभियंता सोनल बेसेकर ने बताया कि सीमेंट कार्य में क्यूरिंग के लिए समय लगता है, इसलिए काम में थोड़ी देरी हुई है। उन्होंने नागरिकों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील की ताकि फ्लोरिंग और ड्रेनेज का कार्य जल्द पूरा हो सके और आवागमन सामान्य किया जा सके।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:51 pm

रायगढ़ में 15 KM लंबी यूनिटी मार्च निकाली गई:वित्तमंत्री और सांसद हुए शामिल, ओपी चौधरी बोले- सरदार पटेल का जीवन देश सेवा का उदाहरण

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर घरघोड़ा से तमनार तक 15 किलोमीटर लंबा यूनिटी मार्च निकाला गया। पद यात्रा के बाद तमनार में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें वित्त मंत्री शामिल हुए। सभा में तमनार के लोगों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी क्षेत्रीय समस्याएं रखीं। मंत्री ने उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। घरघोड़ा के गायत्री मंदिर परिसर से यूनिटी मार्च कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, सरदार वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने ‘एक भारत - श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूनिटी मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल, वित्त मंत्री बोले – सरदार पटेल ने देश की एकता की नींव रखी घरघोड़ा से निकले यूनिटी मार्च में प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के साथ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। मार्च के बाद तमनार में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह साल हमारे लिए गर्व का साल है, क्योंकि हम छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की कल्पना से यह राज्य बना और आज हम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने 565 रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत की नींव रखी। मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके पास कोई निजी संपत्ति नहीं थी, जो उनके त्याग, समर्पण और देशभक्ति की मिसाल है। पद यात्रा का फूल-मालाओं से स्वागत यूनिटी मार्च घरघोड़ा के गायत्री मंदिर से शुरू होकर जयस्तंभ चौक, कारगिल चौक, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, झांकादरहा और देवगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल मार्ग तक पहुंची। इसके बाद मार्च जरेकेला, बरभाठा और राम मंदिर चौक से होते हुए तमनार के स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान ग्राम झरियापाली, देवगढ़ और जरेकेला के चौक-चौराहों पर लोगों ने फूल और मालाओं से रैली का स्वागत किया। लोगों की मांग पूरी करने का आश्वसन यूनिटी मार्च और आमसभा के दौरान तमनार के ग्रामीणों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से अपनी मांगे रखीं। इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि ग्राम पालीघाट से जोबरो तक, बरकसपाली से रेंगालपाली और कांटाझरिया से देवगांव तक पक्की सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा हाईस्कूल ग्राउंड को आदर्श स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा। वित्त मंत्री ने तमनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडवांस लाइफ सिस्टम वाली एम्बुलेंस लगाने और छात्रों की मांग पर महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल तथा स्नातकोत्तर कक्षा के लिए नए कक्ष बनाने की भी घोषणा की।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:50 pm

सिरसा में चूरा पोस्त समेत युवक अरेस्ट:राजस्थान से लेकर आया, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश, स्विफ्ट गाड़ी से सप्लाई

सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने लाखों रुपए का डोडा चूरा पोस्त जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कागदाना पुलिस चौकी की टीम ने गांव गुसाईआना से गोगामेड़ी रोड पर नाकाबंदी के दौरान की। पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान गोगामेड़ी, राजस्थान की तरफ से एक स्विफ्ट गाड़ी आती दिखी। गाड़ी सवार युवक पुलिस पार्टी को देखकर अचानक घबरा गया और गाड़ी को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को काबू कर भागने का कारण पूछा, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि पुलिस पार्टी ने गाड़ी की डिग्गी खोलकर जांच की, तो उसमें प्लास्टिक के तीन कट्टे भरे हुए मिले। तलाशी में मिला 46 किलो डोडा पोस्त मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर नियमानुसार तलाशी ली गई, जिसमें कट्टों से 46 किलो 800 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ, जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलजीत सिंह उर्फ भाटी निवासी गांव घुसाईआना, थाना नाथूसरी चौपटा, जिला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ नाथूसरी चौपटा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह डोडा चूरा पोस्त राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से लाया गया था और इसे रानियां व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:50 pm

छात्र बोले- छात्रावास में मेन्यू अनुसार भोजन नहीं मिलता:धार के हॉस्टल की खीर में चींटी और कीड़े मिलने का आरोप

धार के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, गरडावद में अध्ययनरत छात्रों ने विद्यालय की भोजन व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर नाराजगी जताई है। छात्रों ने बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर एसडीएम राहुल गुप्ता को लिखित आवेदन सौंपा। छात्रों ने आवेदन में बताया कि विद्यालय में एन.ई.एस.टी.एस. (NESTS) द्वारा तय मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कई बार इस समस्या की जानकारी प्राचार्य को दी, लेकिन प्राचार्य ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया। आरोप- खीर में चींटी और कीड़े मिलेछात्रों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिनांक 9 नवंबर 2025 को परोसी गई खीर में चीटियां और कीड़े पाए गए, जिससे छात्रों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि खाने में न स्वाद है, न गुणवत्ता, जिससे वे बीमार पड़ने की आशंका के चलते चिंतित हैं। विद्यार्थियों ने आगे बताया कि विद्यालय में ग्रीजर और बिजली की समस्या पिछले चार महीनों से बनी हुई है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया। इससे नहाने व दैनिक कार्यों में काफी परेशानी हो रही है। छात्र बोले- स्टेशनरी का पूरा सामान नहीं मिलाछात्रों ने यह भी बताया कि उन्हें स्टेशनरी का पूरा सामान उपलब्ध नहीं कराया गया, कॉपियां बहुत पतली दी जा रही हैं और कुछ विषयों — विशेष रूप से फिजिकल एजुकेशन — की किताबें अब तक नहीं मिली हैं। छात्रों का कहना है कि वे लगातार इन समस्याओं को झेल रहे हैं और अब स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वे काफी परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि विद्यालय प्रबंधन की जांच कराई जाए और भोजन व्यवस्था, विद्युत सुविधा व शिक्षण सामग्री की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि छात्र बिना किसी परेशानी के अध्ययन कर सकें।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:49 pm

अशोकनगर में स्मार्ट मीटर बिल पर पिता-पुत्र का धरना:कर्मचारियों पर यूनिट में हेर-फेर करने का आरोप, आत्मदाह की चेतावनी दी

अशोकनगर की त्रिलोकपुरी कॉलोनी निवासी धर्मवीर यादव ने अपने पिता के साथ बुधवार को विदिशा रोड स्थित बिजली विभाग के सामने धरना दिया। उन्होंने स्मार्ट मीटर से कई गुना अधिक बिजली बिल आने का आरोप लगाया। धर्मवीर यादव के अनुसार, लगभग छह माह पहले उनके घर पर स्मार्ट मीटर और सोलर सिस्टम लगाया गया था। इससे पहले उनका मासिक बिजली बिल 500 से 700 रुपये आता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद यह बढ़कर 15 से 20 हजार रुपये प्रति माह हो गया। उन्होंने इसकी शिकायत विभाग में कई बार की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यूनिट में हेराफेरी करने का आरोप लगायाधर्मवीर ने बताया कि बुधवार को जब बिजली विभाग के कर्मचारी उनके घर दूसरा मीटर लगाने आए, तो उस मीटर में 11 यूनिट रीडिंग दिख रही थी। जब उन्होंने इस बारे में पूछा, तो कर्मचारी ने किसी को फोन किया और रीडिंग को शून्य करवा दिया। धर्मवीर का आरोप है कि यदि फोन करके रीडिंग घटाई जा सकती है, तो बढ़ाई भी जा सकती है, और इसी वजह से उनका बिल भी बढ़ा हुआ आ रहा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग ने पहले उनसे कहा था कि बिल इतना ही आएगा और वे कुछ नहीं कर सकते। अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर धर्मवीर और उनके पिता ने चेतावनी दी कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो वे वहीं बैठे रहेंगे और आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने मांग की कि उनके घर पर पुराना मीटर ही लगाया जाए। अधिकारियों ने दी सफाई, बिजली चोरी का आरोप लगायाअधिकारियों ने धर्मवीर के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जिस 11 यूनिट को शून्य करने की बात कही जा रही है, वह एक तकनीकी त्रुटि (एरर) थी और इस प्रकार से रीडिंग में कोई घटा-बढ़ी नहीं होती है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि धर्मवीर यादव पर बिजली चोरी का एक मामला दर्ज है और वे जितनी बिजली का उपयोग कर रहे हैं, बिल उतना ही आ रहा है। हालांकि, बाद में अधिकारियों ने उन्हें पुराना मीटर लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्हें कोतवाली थाने ले जाया गया, जहां टीआई ने उन्हें समझाया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:47 pm

सीकर में स्टील कारोबारी पर‌ इनकम टैक्स की रेड:5 गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी; गोदाम, दुकान और वर्कशॉप में सर्च किया

सीकर में स्टील कारोबार से जुड़ी कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। सीकर में राणी शक्ति रोड स्थित 2 फर्मों पर दोपहर में सर्च शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के साथ हथियारबंद पुलिसकर्मी भी फर्म के बाहर तैनात रहे। सीकर में दोनों फर्म के ठिकानों पर टैक्स चोरी को लेकर सर्च किया गया है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, स्टील कारोबार से जुड़ी फर्म में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी को लेकर सूचना मिल रही थी। आयकर विभाग की टीमों ने सीकर में स्टील कारोबारी के ऑफिस-घर के साथ ही गोदाम और वर्कशॉप व फर्म में काम कर रहे कारोबारी के खास लोगों के वित्तीय लेन-देन की छानबीन भी की गई है। छापेमारी में आयकर विभाग की 2 टीम शामिल हुईं सीकर शहर में छापेमारी में आयकर विभाग की 2 टीम शामिल हुईं। सीकर में राणी शक्ति रोड पर सड़क के दोनों तरफ बने ऑफिस व गोदाम पर रेड की गई। छापेमारी में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की उम्मीद जताई जा रही है। 2 फर्मों पर मारा छापा सीकर में 2 फर्म के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम राणी शक्ति रोड स्थित दोनों फर्म के मुख्य कार्यालय और फैक्ट्री में पहुंची और सर्च की कार्रवाई शुरू की। सीकर में इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने खंडेलवाल ट्रेडिंग कंपनी और सालासर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन पर छापा मारा। इनकम टैक्स के 12 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी 5 गाड़ियों में सीकर पहुंचे। इनकम टैक्स की टीम ने दोनों स्टील कारोबारियों के ऑफिस और फैक्ट्री में दस्तावेजों की जांच की है। इसके अलावा वहां रखे डिजिटल उपकरणों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि टैक्स चोरी से जुड़े सबूत जुटाए जा सकें। इनकम टैक्स की टीम काफी गुप्त तरीके से यहां पहुंची और सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:47 pm

विहिप नेता को गिरफ्तार कराने वाली ADM का ट्रांसफर:कॉलोनी में मजार बनाने का किया था विरोध, कॉलोनाइजर को संरक्षण देने का लगा था आरोप

पीलीभीत में विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ को जेल भेजे जाने के विवादास्पद मामले ने बड़ा प्रशासनिक रूप ले लिया है। उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार को इस मामले में पीलीभीत की अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया को पद से हटा दिया है। शासन ने उन्हें मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया है। जबकि प्रसून द्विवेदी को नया एडीएम नियुक्त किया गया है। विहित के संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ को जेल भेजने की कार्रवाई पर स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया था। जिसके बाद शीर्ष स्तर पर हस्तक्षेप करते हुए शासन ने यह फैसला लिया। एडीएम ऋतु पूनिया को हटाए जाने के पीछे संघ परिवार से जुड़े संगठनों के विरोध को प्रमुख कारण माना जा रहा है। पढ़िए पूरा मामला... दरअसल, विहिप के संगठन मंत्री और प्रचारक प्रिंस गौड़ ने बीते दिनों शहर की एक निर्माणाधीन कॉलोनी में बनाई जा रही मजार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। आरोप है कि ADM ऋतू पूनिया कॉलोनाइजर को संरक्षण दे रही थीं। जिसे लेकर संगठन मंत्री ने बरेली मंडलायुक्त से शिकायत करते हुए ADM के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के बाद कार्रवाई और गिरफ्तारी शिकायत की जानकारी मिलने के बाद जब कमिश्नर ने ADM से जवाब मांगा तो बताया जा रहा है कि ADM नाराज हो गईं और उन्होंने विहिप नेता के खिलाफ रंगदारी और सरकारी कार्य में बाधा जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार शाम यानी 8 नंवबर को जैसे ही विहिप नेता को जेल भेजा गया। जिलेभर के हिंदू संगठनों में जबरदस्त विरोध शुरू हो गया। जेल में तबीयत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में भर्ती जेल में बंद विहिप नेता प्रिंस गौड़ की शनिवार रात में ही अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों ने ADM की कार्रवाई को द्वेषपूर्ण और गलत बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई हिंदू नेता को नीचा दिखाने और राजनीतिक रूप से कमजोर करने के उद्देश्य से की गई है। वहीं मंगलवार यानी 11 नंवबर को विहिप संगठन मंत्री प्रिंस को सीजेएम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। विवेचना के दौरान साक्ष्य के अभाव में कई गंभीर धाराएं हटा दी गईं। जिसके बाद कोर्ट ने राहत दी। मां भारती की सेवा करने का प्रण शायद गलत ले लिया विहिप नेता प्रिंस ने कहा था कि मैं मां भारती की सेवा करने का जो प्रण लिया था वह शायद गलत ले लिया। निस्वार्थ सेवा का मुझे यह परिणाम भुगतना पड़ा, मैंने जो आम जनों की सेवा का संकल्प लिया। उनके हित में शिकायत की। उसके लिए में मुझे जेल जाना पड़ा। अधिकारियों की जो मंशा थी, वह पूरी हो गई। रिश्तेदारों के नाम से भूमि खरीदने की बात वहीं एडीएम ऋतु पूनिया ने अपनी ओर से दिए स्पष्टीकरण में कहा कि प्रिंस गौड़, जो शाहजहांपुर विभाग के विहित पदाधिकारी हैं। उन पर झूठे आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त बरेली को शिकायत पत्र दिया था। पत्र में आरोप लगाया गया कि पूनिया ने स्टांप शुल्क में अनुचित जुर्माना लगाया और एक कॉलोनी की धारा 80 की प्रक्रिया में गड़बड़ी की। जबकि यह अधिकार एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट के अधीन आता है। उन्होंने बताया कि आरोपों में उनके रिश्तेदारों के नाम से भूमि खरीदने की बात कही गई थी, लेकिन पूनिया ने कहा कि उनके माता और ससुर का निधन कई वर्ष पहले हो चुका है, अतः आरोप तथ्यहीन हैं। पूनिया ने प्रिंस गौड़ पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर धन उगाही की कोशिश करने और फर्जी शिकायतों के माध्यम से उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के गिरोह द्वारा हमले की साजिश की आशंका है।-------------------------------------- ये भी पढ़ें.... हिंदुत्व की पिच पर तेजी से दौड़ रहे राजा भैया:बाबा बागेश्वर की सनातन यात्रा में उतरे, कितना चमकेगा सियासी ग्राफ? कभी क्षत्रिय एकता के ध्वजवाहक, तो कभी बाहुबली की इमेज। बात कर रहे हैं रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की। राजा भैया अब हिंदुत्व की नई पिच पर अपनी सियासत को नया रंग देने में जुटे हैं। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' में शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:46 pm

ACB Raid;आरईएस का SDO 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार:तालाब का बिल पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत,सरगुजा की ACB टीम ने की कार्रवाई

सरगुजा ACB की टीम ने सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में पदस्थ RES के SDO ऋषिकांत तिवारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। SDO ने मत्स्य विभाग की ओर से स्वीकृत तालाब निर्माण के बिल पास कराने के लिए यह रिश्वत मांगी थी। रिश्वत लेने के लिए SDO शिकायतकर्ता ग्रामीण के घर पहुंचा था, जहां बुधवार शाम करीब 7 बजे यह कार्रवाई की गई। ACB की टीम ने SDO को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के प्रेमनगर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नवापारा खुर्द निवासी दिगंबर सिंह को मत्स्य विभाग की योजना के तहत तालाब खनन के लिए स्वीकृति मिली थी। तालाब निर्माण के लिए एक लाख 82 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। निर्माण का मूल्यांकन RES विभाग को किया जाना था। दिगंबर सिंह ने तालाब का निर्माण कराया और बिल पास कराने के लिए RES विभाग के समक्ष पेश किया था। बिल पास करने के लिए मांगे 15 हजार दिगंबर सिंह का बिल पास करने के लिए RES के SDO ऋषिकांत तिवारी ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। दिगंबर सिंह ने कई बार कार्यालय जाकर बिल पास करने की मिन्नतें की, लेकिन रविकांत तिवारी ने ऋषिकांत तिवारी बिल पास करने से इनकार कर दिया। दिगंबर सिंह ने इसकी शिकायत सरगुजा ACB से की। ACB ने शिकायत की पुष्टि के बाद SDO को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। योजना के अनुसार दिगंबर सिंह ने रिश्वत की रकम लेने के लिए ऋषिकांत तिवारी को अपने घर बुलाया। रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए SDOबुधवार शाम करीब 7 बजे SDO ऋषिकांत तिवारी नावापरा खुर्द में शिकायतकर्ता के घर पहुंचे। जैसे ही दिगंबर सिंह ने केमिकल लगे नोट SDO ऋषिकांत तिवारी को सौंपा, ACB की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ऋषिकांत तिवारी को लेकर ACB की टीम अंबिकापुर कार्यालय पहुंची। एक माह पूर्व मिला था प्रमोशन ऋषिकांत तिवारी कई वर्षों से प्रेमनगर क्षेत्र में पदस्थ हैं। पहले वे सब इंजीनियर थे। एक माह पूर्व ही SDO के पद पर प्रमोशन मिला था। प्रमोशन के एक माह बाद ही वे रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। ACB ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:45 pm

कानपुर में असिस्टेंट-कमिश्नर व ड्रग इंस्पेक्टर हटाए गए:नशीली दवाओं की बिक्री रोकने में थे नाकाम, फर्मों पर एनडीपीएस में होगी FIR

शहर में बैठे अधिकारियों द्वारा कोडीनयुक्त कफ सिरप व नशीली दवाओं के कारोबार में नकेल न कस पाना शासन को अखर गया है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त रोशन जैकब की छापेमारी के बाद बुधवार कानपुर मण्डल के असिस्टेंट कमिश्नर (औषधि) दिनेश कुमार तिवारी और कानपुर नगर में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान को मुख्यालय सम्बद्ध किया किया गया है। एनडीपीएस में दर्ज होगी एफआईआर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उप्र की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि 17 नवंबर को दोनों अधिकारी मुख्यालय में योगदान देंगे। इसके अलावा चार फर्मों पर एनडीपीएस व बीएनएस में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। इनके अलावा पूर्व में चार फर्मों पर दर्ज मुकदमें में एनडीपीएस की धाराएं जुड़ेंगी। मंगलवार को रोशन जैकब ने यहां मारा छापा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त रोशन जैकब ने अग्रवाल ब्रदर्स बिरहाना रोड (विनोद अग्रवाल), मेडिसना हेल्थकेयर कोपरगंज (अनमोल गुप्ता एवं शिवम अग्रवाल), वेदांश फार्मास्युटिकल बिरहाना रोड (अनमोल गुप्ता) और मोसाइको एजेंसीज कोपरगंज (अभिषेक शर्मा, मंजू शर्मा) के गोदामों में छापेमारी की गई। अनियमितताएं मिलने पर गोदाम सील किए गए थे। नशीली दवाएं बेचने में अग्रवाल बंधु संलिप्त रोशन जैकब के निरीक्षण के दौरान अग्रवाल ब्रदर्स के गोदाम पर औषधियों के भण्डारण, व्यवस्था एवं रख-रखाव में अनियमितताएं पायी गयी। कई ब्राण्डों के कोडीनयुक्त कफ सीरप एवं अन्य नॉरकोटिक्स श्रेणी की दवाओं की भारी मात्रा में एक साथ भण्डारित पायी गई। प्रतिष्ठान से कम्प्यूटर को जान बूझकर हटा दिया गया। इसके अलावा फर्म मालिक भी मौके पर उपस्थित नहीं हुए, जिससे इनकी नॉरकोटिक्स श्रेणी की दवाओं के अवैध व्यवसाय में संलिप्तता दिख रही है। यहां भी मिली गड़बड़ी इनके अलावा छापेमारी के दौरान सामने आया कि मेडिसना हेल्थकेयर और वेदांस फार्मास्युटिकल्स भी अग्रवाल ब्रदर्स से सम्बन्धित हैं। इनके द्वारा भी कोडीनयुक्त कॅफ सीरप एवं नॉरकोटिक्स श्रेणी की दवाओं के विक्रय में अनियमितताएं की गयी है। वहीं, मोसाईको एजेन्सीज, कोपरगंज में भी कोडीनयुक्त कफ सीरप के विक्रय में कई अनियमितताएं पायी गयीं। इस प्रकार इन चारों फर्मों पर अवैध व्यवसाय में संलिप्तता पाये जाने के चलते एनडीपीएस व बीएनएस में एफआईआर कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। एनडीपीएस की धारा जुड़ेगी इसके अलावा पूर्व में एएस हेल्थकेयर, बालाजी मेडिकल्स, मां दुर्गा मेडिकोज और आरएस हेल्थकेयर पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। समीक्षा में फर्मों पर कोडीनयुक्त कॅफ सीरप सहित नॉरकोटिक्स श्रेणी की दवाओं के भंडारण एवं विक्रय में पायी गयी अनियमितताओं के चलते पूर्व में दर्ज एफआईआर में एनडीपीएस की धाराएं जोड़ने के निर्देश दिए गए।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:44 pm

जयपुर में हरिशंकर रेस्टोरेंट की छत गिरी, एक की मौत:पटि्टयों से बना हिस्सा गिरा, मलबे में दबे दो जने

जयपुर में हरिशंकर भोजनालय की बुधवार देर शाम छत गिर गई l पिछले काफी सालों पुरानी पट्टियों से बनी छत हीट के कारण टूटकर गिरी। सांगानेर थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से मलबे में दबे व्यक्ति को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया। हादसे में एक की मौत हो गई। दूसरे घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। ACP सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया- सांगानेर पुलिया के पास हरिशंकर भोजनालय है। पिछले काफी सालों से हरिशंकर भोजनालय के नाम से ढाबा चल रहा है। शाम करीब 7:30 बजे भोजनालय के पिछले हिस्से की पट्टियों की छत टूटकर गिर गई। बताया जा रहा है कि पट्टियों की छत टूटने से मलबे के नीचे एक व्यक्ति दब गया। हादसे की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मलबे में दबे व्यक्ति को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं। भीड़ को हटाने में जुटी पुलिस ASI गोपाल ने बताया कि हरिशंकर भोजनालय की छत गिरने पर राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी बुलाई गई। राहत कार्य को देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हटाया। छत पर रखे कबाड़ के वजन से ढाबा भरभरायापुलिस का कहना है कि छत पर कबाड़ का वजन भी रखा हुआ था। हादसे में खाना खा रहे दो लोग मलबे में दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ढाबा संचालक मौके से फरार हो गया। हादसे के समय ढाबे पर चार कर्मचारी खाना बना रहे थे, जबकि दो मजदूर और एक युवक खाना खा रहे थे। अचानक ढाबे के आगे का पिलर गिर गया और देखते ही देखते पूरी छत भरभराकर नीचे आ गई। कर्मचारी पीछे की ओर भागकर बच गए, लेकिन सामने बैठे कस्टमर बाहर निकल नहीं सके और मलबे में दब गए। सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस, सिविल डिफेंस टीम और एडीआरएफ मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाया और दोनों दबे लोगों को बाहर निकाला। एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जेडीए की मार्किंग के बाद भी चल रहा था ढाबा एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि हाल ही में जेडीए ने सड़क चौड़ीकरण के लिए इस ढाबे के कुछ हिस्सों पर मार्किंग की थी, लेकिन ढाबा संचालक ने उस हिस्से को नहीं हटाया। हादसे के समय ढाबा सामान्य रूप से संचालित हो रहा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ढाबे की दूसरी मंजिल पर भारी मात्रा में कबाड़ रखा हुआ था। ओवरलोडिंग के कारण छत पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ था। उसके साथ ही नीचे चल रहे भट्‌टी की भी लगातार हीट चल रही थी। फिलहाल पुलिस फरार ढाबा संचालक की तलाश रही है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:43 pm

सोनीपत में व्यक्ति के खाते से 2.91 लाख निकाले:फर्जी वेबसाइट के जरिए की धोखाधड़ी; 5 दिनों तक फर्जी अकाउंट्स में ट्रांसफर किए

सोनीपत में एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब 3 लाख रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट और दस्तावेजों के आधार पर खातों में रकम ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की। पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम सोनीपत में मामला दर्ज कर लिया गया है। सोनीपत की शिव कॉलोनी, देवड़ू रोड के रहने वाले धर्मबीर सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2025 के बीच उसके पंजाब नेशनल बैंक गन्नौर शाखा के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने कुल 2 लाख 91 हजार 108 रुपए निकाल लिए। यह रकम फर्जी खातों में ट्रांसफर की गई थी। लगातार कई दिनों तक हुए ट्रांजैक्शन धर्मबीर के खाते से एक ही बैंक खाते में बार-बार ट्रांजैक्शन किए गए। 31 अक्टूबर और 3 से 6 नवंबर तक आठ अलग-अलग लेनदेन में रकम ट्रांसफर हुई। इनमें से अधिकतर रकम YES बैंक के खाते में जमा की गई, जबकि अंतिम दो ट्रांजैक्शन NSPB बैंक के खाते में हुई। ऑनलाइन शिकायत दर्ज, पुलिस जांच में जुटी धर्मबीर सिंह ने बताया कि ठगी का पता चलते ही उसने 1930 नंबर पर कॉल कर साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। उसकी शिकायत नंबर पर ऑनलाइन मामला दर्ज किया गया। धर्मबीर ने पुलिस से अनुरोध किया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उसकी रकम वापस दिलाई जाए। साइबर थाना पुलिस ने धर्मबीर सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम सोनीपत में धारा 318(4), 338, 336(3), 340, 61 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:43 pm

धार में सट्टा खेलते पकड़ाए 4 आरोप:53 हजार से ज्यादा रुपए और 5 मोबाइल जब्त; करीब 2 लाख का सामान मिला

धार जिले में अवैध जुआ-सट्टा पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। बुधवार शाम करीब 7 बजे एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी गगन हनवत के नेतृत्व में टीम ने धार फाटा माकनी क्षेत्र में छापा मारकर चार सटोरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान माकनी गांव में रहने वालों के रूप में हुई है। इनमें रितेश भट्टा पिता गोविंद भट्टा (28 वर्ष), दीपक पांचाल पिता अमृतलाल (29 वर्ष), प्रदीप बैरागी पिता मोहनदास (38 वर्ष), दिनेश बागरी पिता करण सिंह (28 वर्ष) शामिल हैं। 53,390 नकद, 22 सट्टा डायरियां और 5 मोबाइल फोन जब्तपुलिस ने मौके से ₹53,390 नगद सट्टा राशि, 22 सट्टा डायरियां और 5 मोबाइल फोन (4 वीवो, 1 आईफोन) बरामद किए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत करीब ₹1.80 लाख आंकी गई है। थाना प्रभारी गगन हनवत ने कहा अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:41 pm

दिल्ली बम कांड, पलवल में सर्च अभियान:बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और होटलों की तलाशी, संदिग्धों की तलाश, पुलिस बल तैनात

दिल्ली बम कांड के बाद पलवल में पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार देर शाम जिले में सघन सर्च अभियान चलाया गया। डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि पुलिस टीमें बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों, होटलों, ढाबों और धर्मशालाओं में गहन तलाशी ले रही हैं। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने जानकारी दी कि जिलेभर में स्निफर डॉग यूनिट, स्पेशल कमांडो, राइडर पीसीआर और ईआरवी वाहनों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। ये टीमें लगातार संदिग्ध स्थानों पर सर्च अभियान चला रही हैं। पलवल पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी एसपी सिंगला ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। डीएसपी मनोज वर्मा ने आगे बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पुलिस की साइबर टीम पैनी नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार की भ्रामक, झूठी या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत 112 नंबर या नजदीकी थाने में सूचना दें। यहां देखें फोटो...

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:40 pm

रिटायर्ड जनरल की कार को पुलिस जीप ने मारी टक्कर:डी एस हुड्डा बोले-जीरकपुर फ्लाईओवर पर जानबूझकर हिट किया, एक्शन में आए पंजाब DGP

मोहाली के जीरकपुर फ्लाईओवर पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा की कार को वीआईपी काफिले में शामिल पंजाब पुलिस की एक गाड़ी से टक्कर लग गई। हुड्डा ने आरोप लगाया कि टक्कर जानबूझकर मारी गई। हादसे में वे और उनकी पत्नी तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव को टैग करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की। वहीं, पंजाब के डीजीपी ने भी इस मामले में खेद जताया है। वहीं, उन्होंने इस मामले में स्पेशल डीजीपी आरएस राय से बात की है। साथ ही उचित कार्रवाई करने की बात कही है। सिलसिलेवार तरीके से जानें जनरल ने क्या कहा... पंजाब के डीजीपी बोले- दोषी मुलाजिमों पर होगा एक्शन पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस मामले में कहा है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आपको और आपकी पत्नी को हुई तकलीफ के लिए हमें गहरा खेद है। ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है और पंजाब पुलिस के मूल्यों के विपरीत है। मैंने इस मामले पर स्पेशल डीजीपी ट्रैफिक एएस.राय से बात की है। संबंधित वाहनों और कर्मियों की पहचान के निर्देश जारी किए गए हैं। आप निश्चिंत रहें, मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:37 pm

बीकानेर में आएंगे देशभर के तीन सौ कैंसर विशेषज्ञ:हिमेटोलॉजी एवं बोन मैरो पर बीकानेर में पंद्रह व सोलह नवम्बर को नेशनल कांफ्रेंस

देशभर के तीन सौ से ज्यादा कैंसर रोग विशेषज्ञ पंद्रह व सोलह नवम्बर को बीकानेर में रहेंगे। ये डॉक्टर्स इस दौरान बीकानेर में हिमेटोलॉजी और बोन मेरो कैंसर से जुड़े कई मुद्दों पर अपने रिसर्च पेपर की जानकारी देंगे। दोनों अलग अलग सब्जेक्ट्स पर पहली बार डॉक्टर्स एक मंच पर आकर अपनी बात कर रहे हैं। आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर ट्रीटमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर की ओर से हिमेटोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट पर दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन 15 और 16 नवम्बर को किया जाएगा। विभिन्न विभागों के 15 से अधिक सेशन में देशभर के विषय विशेषज्ञ प्लेटलेट्स की कमी, बोन मैरो जांच, ब्लड कैंसर की शीघ्र पहचान और गर्भावस्था में हिमेटोलॉजिकल जटिलताओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे।आयोजन सचिव डॉ. पंकज टांटिया ने बताया कि यह सम्मेलन रेजिडेंट डॉक्टर्स, प्रैक्टिसिंग चिकित्सकों और मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए नवीनतम शोध एवं अपडेट्स की जानकारी प्रदान करने का एक उपयोगी मंच साबित होगा। डॉ. टांटिया की अगुवाई में गठित आयोजन समिति ने इस कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। इसके माध्यम से बीकानेर एक बार फिर हिमेटोलॉजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख केंद्र बनेगा। सम्मेलन में 300 से अधिक डॉक्टर्स हिस्सा लेंगे। दूसरे दिन विशेष वर्कशॉप इसमें बोन मैरो स्लाइड की जांच, इंटरप्रिटेशन और ब्लड कैंसर की शीघ्र रिपोर्टिंग पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सम्मेलन में हिमेटोलॉजिस्ट एवं रक्त कैंसर विशेषज्ञ डॉ. एमबी अग्रवाल (मुंबई) भी भागीदारी निभाएंगे और प्लेटलेट्स की कमी पर व्याख्यान देंगे। यह समस्या स्त्री एवं प्रसूति रोग, मेडिसिन और सर्जरी विभागों में आम है, जहां ऑपरेशन के दौरान जटिलताएं उत्पन्न होती हैं। इसके अलावा, पैथोलॉजी की प्रसिद्ध किताबों के लेखक डॉ. तेजिंदर सिंह बोन मैरो जांच और ब्लड कैंसर की शीघ्र पहचान पर अपनी बात बताएंगे और 'टाइम इज लाइफ' का महत्व समझाया जाएगा।विशेषज्ञ पैनल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. राहुल भार्गव (गुड़गांव फोर्टिस) शामिल होंगे। डॉ. भार्गव द्वारा हजार से अधिक ट्रांसप्लांट किए गए हैं। वे गर्भावस्था में हिमेटोलॉजिकल समस्याओं और उनके निवारण पर चर्चा करेंगे। बच्चों से संबंधित कैंसर विशेषज्ञ डॉ. पायल मल्होत्रा, डॉ. सत्येंद्र कटेवा, डॉ. सियाराम डिडेल (जोधपुर), तथा बीकानेर एवं जयपुर से डॉ. राहुल कुमार राय, डॉ. हेमा, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. विष्णु शर्मा, डॉ. श्याम अग्रवाल आदि भी हिस्सा लेंगे। आयोजन के मुख्य संरक्षक एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन बीकानेर को हिमेटोलॉजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा। नवीनतम ज्ञान का आदान-प्रदान मरीजों के इलाज में क्रांति लाएगा।पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी सी घीया ने बताया कि बीकानेर में ऐसा राष्ट्रीय आयोजन क्षेत्रीय चिकित्सा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। यह डॉक्टर्स और रेजिडेंट्स के लिए सीखने का सुनहरा अवसर है।आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि हिमेटोलॉजी एवं बोनमैरो जैसे जटिल विषयों पर देश के शीर्ष विशेषज्ञों का एक मंच पर आना बीकानेर के लिए गर्व की बात है। यह सम्मेलन मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।आयोजन समिति की संरक्षक कैंसर हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. नीति शर्मा ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस ब्लड कैंसर और संबंधित बीमारियों के उपचार में नई दिशा प्रदान करेगी। बीकानेर में इसका आयोजन क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:34 pm

नर्मदा नदी में नहाने उतरा युवक डूबा:धार में बहाव में गया, लोगों ने कूदकर बाहर निकाला; नहीं बचा सके

धामनोद थाना क्षेत्र के खलघाट स्थित संजय सेतु पुल के नीचे बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नर्मदा नदी में नहाने उतरा एक युवक गहरे पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन युवक तेज बहाव में बह गया। चीख-पुकार सुनकर पास के मंदिर के पास बैठे स्थानीय गोताखोर दिलीप ने तुरंत नर्मदा में छलांग लगाई और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। युवक को तत्काल निजी वाहन से धामनोद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान देवराज पिता अशोक राव भाट, निवासी रुपनगर (राजस्थान) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय सेतु पुल के नीचे अक्सर लोग नर्मदा में स्नान के लिए उतरते हैं, जहां गहराई अधिक होने से हादसे की आशंका बनी रहती है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:33 pm

भरतपुर में ज्वेलर पर चलाई गोली किराना व्यापारी को लगी:हालत गंभीर; ज्वेलरी और कैश से भरा बैग लूटने आए थे 3 बदमाश

भरतपुर में ज्वेलर पर चलाई गोली किराना व्यापारी के गले पर लगी। किराना व्यापारी वही लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिसका गंभीर हालत में हॉस्पिटल में इलाज जारी है। एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया- घटना रूपवास थाना इलाके में गांधी पार्क के पास शाम करीब 7 बजे हुई। फिलहाल बाइक पर आए बदमाशों की तलाश की जा रही है। सर्राफा व्यापारी से बैग छीनने की कोशिशसर्राफा व्यापारी अमरनाथ रघुवंशी निवासी बांके बिहारी कॉलोनी ने बताया- मेरी कस्बे के गांधी पार्क पर सर्राफा की दुकान है। आज शाम करीब 7 बजे मेरा बेटा धीरज रघुवंशी दुकान और हमारा कर्मचारी विष्णु दुकान बंद कर घर आ रहे थे। उनके पास ज्वेलरी और कैश से भरा एक बैग भी था। इसी दौरान घर से महज 200 मीटर पहले उनका पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। एक बदमाश ने उनसे थैला छीनने की कोशिश की। लेकिन धीरज थैला लेकर अरूण गोयल की किराना की दुकान में घुस गया, जहां बदमाशों ने एक के बाद एक करीब 3 फायर किए। इस दौरान गोली अरूण गोयल के गले पर लगी। उसकी हालत गंभीर है। उसे रूपवास के हॉस्पिटल लेकर गए, वहां से उसे आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। भीड़ जमा हुई तो बदमाश भागेगोली चलने की आवाज सुन मौके पर लोग इकट्ठे हो गए। इसे देखकर बदमाश वहां से फरार हो गए। बदमाश दो बाइक पर सवार थे। घटना के बाद तुरंत अरूण को रूपवास के अस्पताल लेकर जाया गया। जहां से उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। .............................ये खबर भी पढ़िएजयपुर में ज्वेलर के घर से 100KG की तिजोरी चोरी,VIDEO:सीढ़ियों से घसीटते हुए बाहर निकाली, चांदी के गहने भरे थे जयपुर में एक ज्वेलर के घर से चोर गहनों से भरी 100 किलो वजनी तिजोरी उठा ले गए। तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए थे। पूरी खबर पढ़िए

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:31 pm

गुजराती कॉलोनी, भानपुर-खेजड़ा में कल बिजली कटौती:भोपाल के 40 इलाकों में असर; बुधवारा-सुल्तानिया रोड पर भी सप्लाई नहीं

भोपाल के करीब 40 इलाकों में गुरुवार को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें गुजराती कॉलोनी, चंदनपुरा, भानपुर, इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड, बुधवारा, आदमपुर, छावनी समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। इन इलाकों में पड़ेगा असर

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:31 pm

तांत्रिक पति-पत्नी ने भूत-प्रेत का साया बताकर ठगे 1 करोड़:बेटी पर प्रेत आत्माओं का साया बताया, जादू-टोना कर वश में किया; दामाद को भी किया ब्लैकमेल

तांत्रिक पति-पत्नी ने भूत-प्रेत का साया बताकर ठगे 1 करोड़ रुपए ठगे। जादू-टोना कर परिवार को वश में लिया। इसके बाद पीड़ित परिवार की बेटी को अपने वश में कर लिया। उसके पति को कहा कि ये बीमार है। मेरे हाथ से दवा देने पर ठीक होगी। इसके बदले रुपए देने होंगे। झूठ का पता लगने पर पीड़ित परिवार और उनके दामाद ने जयपुर के विद्याधर नगर थाने में कथित तांत्रिक दंपती के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। ससुराल वालों के संपर्क में थे तांत्रिक दंपतीविद्याधर नगर थाने के ASI देवी लाल ने बताया- ढेहर का बालाजी सीकर रोड निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि दिसंबर 2008 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद दो बेटों का जन्म हुआ। वैवाहिक जीवन सुख-शांति से पत्नी और बच्चों के साथ चल रहा था। साल 2022 में ससुराल में बिजनेस की परेशानी बढ़ गई। इस दौरान ससुरालवालों का अम्बिका प्रसाद शर्मा और उसकी पत्नी विजया शर्मा निवासी गोपालपुरा (तांत्रिक) से संपर्क हुआ। तांत्रिक दंपती ने साले की जन्म कुंडली देखने के बाद कहा कि आपके परिवार में सकंट है। यह संकट आपकी बहनों के अंदर भूत-प्रेत होने से आ रहा है। तांत्रिक विद्याओं से उन आत्माओं को निकालकर आपका संकट दूर कर सकते है। अपने जाल में फंसाकर दोनों परिवार के पुरूषों और महिलाओं की वित्तीय हैसियत के संबंध में जानकारी ले ली। जादू-टोना करके ससुरालवालों को अपने वश में कर लिया। तांत्रिक क्रियाओं से आत्माओं को दूर करने के नाम पर तीन साल में करीब 1 करोड़ रुपए ठग लिया। पत्नी को बीमार बताकर जाल में फंसाया22 अगस्त 2022 को ससुराल में नंदोत्सव प्रोग्राम था। उस दौरान पत्नी और बच्चों के साथ अपने ससुराल गया था। वहां विजया शर्मा और उसके पति अम्बिका प्रसाद (तांत्रिक) से जान-पहचान हुई थी। अम्बिका प्रसाद ने मेरी पत्नी को देखकर कहा कि आपकी पत्नी बीमार है। आयुर्वेदिक दवा लीजिए,जिसके लिए आपको पेमेंट देना होगा। इस पर मैंने कहा कि हम डॉक्टर को दिखा लेंगे। तब तांत्रिक अम्बिका ने कहा कि डॉक्टर की दवा से ठीक नहीं होगी। मुझे वरदान मिला हुआ है। मेरे हाथ से दवा देने पर ठीक होगी। उसने इलाज के बारे में किसी को बताने से भी मना किया। वरना जान को खतरा होने का डर दिखाया। कहा कि आप बर्बाद हो जाओगे। मुझे डरा दिया और भय में डाल दिया। डराकर करीब 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। तांत्रिक के कहने पर पत्नी को ससुर और साला लेकर गएनवंबर 2022 में ससुर और साला मेरे घर आए। उन्होंने कहा कि विजया और अम्बिका प्रसाद ने बताया है कि बेटी परेशान चल रही है। तब मैंने ससुर को ऐसी बात होने से इनकार कर दिया। इसके बाद भी ससुर ने मेरी पत्नी को कुछ समय के लिए साथ ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा- हम किसी महाराज के धोक दिलवाकर लाते है, जिससे सकंट टल जाएगा। 3 नवंबर को बच्चों सहित पत्नी महाराज के धोक देने चली गई। 7 नंबर को साले ने कॉल कर बताया कि अब मेरी बहन आपके घर नहीं आएगी। महाराज जी ने सुसराल जाने से मना किया है। अगर ससुराल जाती है तो उसकी जान को खतरा है। कुछ दिन बाद साले ने मेरी पत्नी का वीडियो दिखाया। वीडियो में पत्नी के सामने विजया शर्मा बैठी थी। वह आंखों में आंखे डालकर बातचीत कर रही थी। मेरी पत्नी भूत-प्रेत की छांव आने की हरकत कर रही थी। साले ने बताया कि विजया शर्मा उसे कमरे में अकेले रखती थी। उस समय तो वह ठीक रहती है। बाहर आते ही उसकी तबीयत खराब हो जाती थी। पेट दर्द होना बताती थी। इस पर साले को उसका इलाज कराने को कहा। ब्लैकमेल कर मांगे 1 करोड़अम्बिका प्रसाद को कहा कि पत्नी की तबीयत ठीक हो गई हो तो मेरे घर भिजवा दो। इसके बाद भी पत्नी घर नहीं आई। पत्नी को घर आने की कहने पर उसने मेरे खिलाफ ही पुलिस थाने में शिकायत कर दी। कुछ लोगों से पता चला कि दंपती तांत्रिक प्रवृत्ति के लोग है, जिन्होंने मेरी पत्नी व बच्चों को वश में कर रखा है। उनको स्वतंत्र जिंदगी नहीं जीने दे रहे है। तांत्रिक दंपती को कहा कि मेरी पत्नी और बच्चों का पीछा करना छोड़ दो। इस पर वे कहते कि जब तक एक करोड़ रुपए नहीं दोगे, पीछा नहीं छोड़ेग। परिवार को बर्बाद करके रहेंगे। मेरे ससुरालवाले ने भी अम्बिका प्रसाद और विजया शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। ब्लैकमेल कर रुपए मांग रहे है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 8:31 pm