डिजिटल समाचार स्रोत

आजमगढ़ की श्रीरामकथा में केवट प्रसंग ने किया भाव विभोर:सोई सुत तोहि ऊऋण मैं नाही समर्पण और निष्काम सेवा का अनुपम संदेश

आजमगढ़ जिले के एसकेपी इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित श्रीरामकथा के सातवें दिन एवं विश्राम दिवस की कथा अत्यंत मार्मिक, करुण और समर्पण भाव से परिपूर्ण रही। कथा व्यास आचार्य शांतनु जी महाराज ने “सोई सुत तोहि ऊऋण मैं नाहीं चौपाई के माध्यम से प्रभु श्रीराम के वनगमन और केवट प्रसंग का हृदयस्पर्शी वर्णन किया, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। आचार्य शांतनु जी महाराज ने बताया कि जब प्रभु श्रीराम वनगमन के क्रम में गंगा तट पर पहुँचे। तब केवट ने उन्हें अपनी नाव से पार उतारा। उतराई के रूप में उसने प्रभु से कुछ भी स्वीकार नहीं किया। तब प्रभु श्रीराम ने कहा सोई सुत तोहि ऊऋण मैं नाहीं। अर्थात आज मैं तुमसे ऋणी हो गया। महाराज श्री ने कहा कि यह प्रसंग निष्काम सेवा, समर्पण और आत्मिक प्रेम का सर्वोच्च उदाहरण है। जहाँ देने वाला कुछ नहीं लेता और भगवान स्वयं ऋणी हो जाते हैं। श्रीरामकथा में उमड़ रही भारी भीड़ आजमगढ़ के एसकेपी इंटर कॉलेज में चल रही श्री राम कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं। और श्री राम कथा का श्रवण कर रहे हैं। जिले में श्री राम कथा का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले में लगातार श्री राम कथाओं का बड़े पैमाने पर आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी सहभागिता करते हैं। इस अवसर पर पड़ी संख्या में भक्त श्रीराम कथा का आनंद लेते नजर आए।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 1:51 am

एएमयू छात्रसंघ चुनाव की रंजिश में हत्या:अलीगढ़ फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या-02 से 19 साल बाद आया फैसला, तीनों दोषियों को उम्रकैद

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्रसंघ चुनाव के दौरान उपजे विवाद में वर्ष 2007 में हुई छात्र की गोली मारकर हत्या के मामले में करीब 19 साल बाद अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अलीगढ़ फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या-02 की जज तारकेश्वरी सिंह की अदालत ने गुरुवार को अपना निर्णय दिया। इसमें आसिफ नवी खां, गीतम सिंह कुशवाहा और आविद अंसारी उर्फ चौधरी को दोषी ठहराते हुए सश्रम आजीवन कारावास तथा प्रत्येक पर 20-20 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड अदा न करने पर छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। रात 1:45 बजे हबीब हॉल के सामने बैठे थे छात्र अभियोजन के अनुसार घटना 8 अप्रैल 2007 की रात करीब 1:45 बजे की है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एएमयू परिसर स्थित हबीब हॉल के सामने एक ढाबे पर मुल्ला मोहम्मद साबिद अली, उसके साथी नवी हसन (वादी), निजामुद्दीन और मोहम्मद शाहनवाज चाय पी रहे थे। उस समय एएमयू में छात्रसंघ चुनाव का माहौल था। इसमें अध्यक्ष पद के लिए आजमगढ़ और बिहार गुट में वर्चस्व की जंग चल रही थी। चाय के ढाबे पर हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग इसी चुनावी रंजिश के चलते दो मोटरसाइकिलों पर चार से पांच युवक वहां पहुंचे और आते ही तमंचों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में मुल्ला मोहम्मद साबिद अली को बगल के नीचे गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय तोड़ा दम घटना के बाद वादी नवी हसन अपने साथियों के साथ घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला था। यह मामला उस समय एएमयू परिसर से जुड़ा एक चर्चित प्रकरण बन गया था। निष्कासित छात्रों पर लगा हत्या का आरोप जांच में सामने आया कि हमलावरों में शामिल आविद अंसारी उर्फ चौधरी (बीकॉम) और इमरान निष्कासित छात्र थे। अभियोजन के अनुसार हमलावरों में इटावा निवासी आसिफ नवी, इमरान, शिकारपुर, बुलंदशहर निवासी आविद अंसारी उर्फ चौधरी और अलीगढ़ के छर्रा निवासी गीतम कुशवाहा शामिल थे। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शी की तहरीर पर नामजद एफआईआर मृतक के साथी नवी हसन की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में नामजद एफआईआर दर्ज की गई। विवेचना के बाद तीन अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई। सुनवाई के दौरान दूर-दूर से गवाह अदालत में पेश हुए। एक गवाह मोहम्मद शाहनवाज गवाही से पलट गया। हालांकि निजामुद्दीन और वादी नवी हसन ने अदालत में दिए अपने बयानों में कहा कि फायरिंग उनके सामने ही हुई थी। अदालत ने प्रत्यक्षदर्शी गवाही को विश्वसनीय और घटनाक्रम से मेल खाता पाया। आला-ए-कत्ल बरामद, आयुध अधिनियम में भी सजा विवेचना के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर तमंचा (आला-ए-कत्ल) बरामद किया गया। अभियुक्त वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके चलते उनके खिलाफ धारा 25 आयुध अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए। अदालत ने आयुध अधिनियम के मामलों में भी तीनों अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए तीन-तीन वर्ष का कारावास और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं, जुर्माना न देने पर एक माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। चुनावी रंजिश में जघन्य अपराध अपर जिला शासकीय अधिवक्ता कृष्ण मुरारी जौहरी और सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कुलदीप तोमर ने बताया कि यह हत्या एएमयू छात्रसंघ चुनाव की रंजिश में की गई थी। निष्कासित छात्रों और पढ़ाई कर रहे छात्रों के बीच हुए इस विवाद में एक छात्र की जान चली गई। अदालत ने इसे गंभीर और जघन्य अपराध मानते हुए कठोर सजा सुनाई है। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी अदालत ने आदेश दिया कि अभियुक्तों को दी गई सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी तथा विचारण के दौरान जेल में बिताई गई अवधि सजा में समायोजित की जाएगी। फैसले की प्रति अभियुक्तों को निःशुल्क प्रदान कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 1:29 am

दिल्ली-पुणे इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी:टॉयलेट में हाथ से लिखा नोट मिला, 5 दिन में दूसरी घटना

दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2608 को गुरुवार शाम बम की धमकी मिली। पुणे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की पूरी जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक या बरामद नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट का निर्धारित समय शाम 8:40 बजे था, लेकिन विमान 9:24 बजे पुणे एयरपोर्ट पर उतरा। 9:27 बजे फ्लाइट को पार्क किया गया। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने बम की धमकी की सूचना एप्रन कंट्रोल को दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट के टॉयलेट में टिशू पेपर पर हाथ से लिखा नोट मिला, जिसमें फ्लाइट में बम होने बात लिखी थी। फ्लाइट को आइसोलेशन पार्किंग में शिफ्ट किया गया। एप्रन कंट्रोल ने सभी संबंधित एजेंसियों को जानकारी दी। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने विमान की पूरी जांच की। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। जांच के बाद फ्लाइट को उड़ान की अनुमति एक अधिकारी ने बताया कि सभी जरूरी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को फिर से सामान्य संचालन के लिए अनुमति दे दी गई। पूरी स्थिति को तय प्रक्रिया के तहत संभाला गया। इंडिगो ने भी प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की। बम की धमकी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की 3 बड़ी घटनाएं 18 जनवरी: दिल्ली से बागडोगरा जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग 18 जनवरी को दिल्ली ले बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) जा रहे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई थी। ATC के फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। विमान के बाथरूम के अंदर एक नैपकिन पर धमकी लिखी मिली थी। जिसमें लिखा था- 'प्लेन में बम है।' एक यात्री को यह नैपकिन दिखी तो उसने इसकी सूचना क्रू मेंबर को दी। बाद में विमान को तत्काल लखनऊ डायवर्ट किया गया। यहां बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड, मेडिकल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को घेर लिया। पूरी खबर पढ़ें… 2 दिसंबर: कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-1234 को बम की धमकी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला था, जिसमें विमान में बम होने की बात लिखी थी। इसके बाद तुरंत सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। विमान को सुरक्षित तरीके से उतारकर एयरपोर्ट के अलग-थलग इलाके में ले जाया गया। जांच में किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है। पूरी खबर पढ़ें… 12 नवंबर- मुंबई-वाराणसी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी 12 नवंबर को मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। तत्काल फ्लाइट की वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पूरी खबर पढ़ें.. 14 से 20 अक्टूबर तक 90+ विमानों को धमकी देश में लगातार विमानों को बम की धमकी मिल रही है। केंद्र सरकार के डेटा के मुताबिक, 14 से 20 अक्टूबर तक 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिली थी। इससे 200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था। बम की धमकी के बाद का प्रोटोकॉल समझें... विमान में बम होने की सूचना मिलने पर फ्लाइट को अपने निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय नजदीकी हवाई अड्डे पर उतारा जाता है। इससे ईंधन की खपत तो ज्यादा होती ही है, विमान की दोबारा जांच करने, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इन सब पर करीब 3 करोड़ रुपए तक खर्च हो जाते हैं। ----------- ये खबर भी पढ़ें… एअर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी:टॉयलेट में चिट्‌ठी रखी थी; साढ़े 8 घंटे उड़ने के बाद मुंबई लौटी, 322 पैसेंजर सवार थे मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-119 को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। 8 घंटे 37 मिनट की उड़ान के बाद फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट में 19 क्रू मेंबर्स समेत 322 यात्री सवार थे। पूरी खबर पढ़ें…

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 1:27 am

रणजी ट्रॉफी.में पहले दिन विकेट को तरसे यूपी के गेंदबाज:शरनदीप का नाबाद शतक, झारखंड बड़े स्कोर की ओर

राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की बैटिंग विकेट पर मेहमान टीम से सलामी बल्लेबाज शरनदीप सिंह ने एक छोर पर लंगर डालते हुए नाबाद 128 रन की शतकीय पारी खेली। दूसरे छोर पर आर्यमान सेन 64 रन पर नाबाद रहे। दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड एक विकेट खोकर 279 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हो चुका है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कप्तान आर्यन जुयाल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। झारखंड की सलामी जोड़ी शरनदीप सिंह और शिखर मोहन ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए यूपी के गेंदबाजों को खूब छकाया। शिखर मोहन ने 82 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि शरनदीप सिंह ने 50 रन बनाने के लिए 120 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके जमाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़कर मजबूत आधारशिला रखी। शिखर ने 123 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के जमाए पारी के 44वें ओवर में झारखंड को पहला झटका शिखर मोहन (78) के रूप में लगा। उन्हें विप्रज निगम ने पगबाधा आउट किया। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शिखर ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के जमाए। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे आर्यमान सेन ने शरनदीप के साथ पारी को संभाला और यूपी के गेंदबाजों को विकेट नहीं लेने दिया। इस बीच शरनदीप ने 223 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया, जबकि दूसरे छोर पर आर्यमान सिंह ने 94 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से अपना पचासा पूरा किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर नाबाद 132 रन की साझेदारी कर ली है। दिन का खेल खत्म होने के समय शरनदीप 269 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 128 रन बनाकर जमे हुए हैं। उनका साथ दे रहे आर्यमान सेन ने 126 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। यूपी की ओर से लेग स्पिनर विप्रज निगम 97 रन देकर एकमात्र विकेट लेने में सफल रहे। टीम के बाकी गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करना पड़ा भारी रणजी ट्रॉफी में नॉकआउट राउंड में जगह बनाने को प्रयासरत यूपी के लिए झारखंड के खिलाफ मुकाबले का पहला दिन निराशाजनक रहा। पिच रिपोर्ट की माने तो मुकाबले के दूसरे दिन से गेंद के टर्न होने की संभावना जताई जा रही थी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित होता, लेकिन यूपी के कप्तान आर्यन जुयाल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करके सबको चौंका दिया। झारखंड के बल्लेबाजों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और मनचाहे शॉट खेलकर महज एक ही विकेट गंवाया। नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए यूपी को बड़ी जीत की दरकार थी, लेकिन मौजूदा हालात में यह संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में यूपी के रणजी ट्रॉफी से बाहर होने का संकट और भी गहरा गया है। यूपी को झटका, प्रशांतवीर हुए चोटिल मुकाबले का पहला दिन यूपी के लिए उस समय और भी बुरा हो गया, जब टीम के युवा बल्लेबाज प्रशांतवीर ने चोटिल होने के कारण मैच छोड़ दिया। क्षेत्ररक्षण करते समय उन्होंने डाइव लगाकर गेंद रोकने का प्रयास किया और अपना कंधा चोटिल कर बैठे। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से 14.2 करोड़ में खरीदे गए प्रशांत के खेलने को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। अगर वे फिट नहीं होते हैं तो यूपी टीम प्रबंधन को तगड़ा झटका लगेगा।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 1:24 am

लखनऊ–गोरखपुर रेल मार्ग पर आज से दो दिन मेगा ब्लॉक:23–24 जनवरी को सिगनलिंग काम के चलते कई गाड़िया निरस्त और डायवर्ट

लखनऊ–गोरखपुर रेल मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम सूचना है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 23 और 24 जनवरी को मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक बभनान–परसा तिवारी–स्वामी नारायण छपिया स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग के कार्य के चलते रहेगा। इसके कारण इस रूट की कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। डायवर्ट रूट से चलेंगी प्रमुख ट्रेनें सिगनलिंग कार्य के दौरान लखनऊ–गोरखपुर मुख्य मार्ग की बजाय कुछ ट्रेनों को गोरखपुर–बढ़नी–गोंडा रूट से चलाया जाएगा। इनमें 12565 दरभंगा–नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (23 जनवरी), 02563/02564 बरौनी–नई दिल्ली विशेष गाड़ी (23 जनवरी), 12557/12558 मुजफ्फरपुर–आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम–हावड़ा एक्सप्रेस और 14674 अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस शामिल हैं। ठहराव में बदलाव, कुछ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेनें मेगा ब्लॉक के चलते लखनऊ जंक्शन से चलने वाली और यहां रुकने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। 23 और 24 जनवरी को 15007/15008 वाराणसी सिटी–लखनऊ जं.–वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस और 15203/15204 बरौनी–लखनऊ जं.–बरौनी एक्सप्रेस का बभनान स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। इसके अलावा 15031/15032 गोरखपुर–लखनऊ जं.–गोरखपुर एक्सप्रेस भी बभनान स्टेशन पर नहीं रुकेगी। देरी से चलेंगी कुछ एक्सप्रेस यात्रियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि 15622 आनंद विहार–कामाख्या एक्सप्रेस और 15212 अमृतसर–दरभंगा एक्सप्रेस को लखनऊ मंडल में 60 से 90 मिनट तक रोककर चलाया जाएगा। जनसंपर्क अधिकारी का बयान लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि क्षमता बढ़ाने और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑटोमेटिक सिगनलिंग का यह कार्य जरूरी है। यात्रियों से अपील है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 1:22 am

लखनऊ विश्वविद्यालय 4 जिलों में बनाएगा शोध केंद्र:2 दिवसीय दीक्षांत समारोह कराने की तैयारी, कुलपति ने किया औचक निरीक्षण

लखनऊ विश्वविद्यालय में अब अभ्यर्थी ढाई साल में भी पीएचडी पूरी कर सकेंगे। साथ ही अगले सत्र से साल में दो बार पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इस संबंध में कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने सभी विभागाध्यक्षों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। ढाई साल में पीएचडी पूरी करने की वरीयता उन्हीं रिसर्चर को मिलेगी, जिनके शोध पत्र अधिक प्रकाशित होंगे। विशेष परिस्थितियों में संकाय सदस्यों के अधीन पीएचडी सीटों की संख्या भी बढ़ाई जा सकेगी। कुलपति ने किया औचक निरीक्षण गुरुवार को कुलपति ने गणितीय खगोलशास्त्र विभाग का औचक निरीक्षण किया और विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान 1946 में स्थापित विश्वविद्यालय के पहले प्लेनेटेरियम का भी निरीक्षण किया गया। कुलपति ने आधुनिक उपकरणों की आवश्यकता को देखते हुए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रत्येक विभाग के पुस्तकालयों में ई-जर्नल्स, गणितीय डाटाबेस और संबंधित सॉफ्टवेयर तक पहुंच बढ़ाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। प्लेनेटेरियम के लिए नए खगोल उपकरणों का प्रस्ताव भी विभाग से मांगा गया है। गैर-जेआरएफ पीएचडी छात्रों को मिलेगी फेलोशिप विश्वविद्यालय में गैर-जेआरएफ पीएचडी छात्रों के लिए फेलोशिप सुविधा शुरू की जाएगी। इसका उद्देश्य शोधार्थियों को आर्थिक संबल देना है। ताकि वे पूरी तरह शोध पर ध्यान केंद्रित कर सकें। कुलपति के अनुसार इससे शोध की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। चार जिलों में बनेंगे शोध केंद्र लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध सीतापुर, हरदोई, रायबरेली और लखीमपुर जिलों के कॉलेजों में शोध केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इससे वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को शोध के अधिक अवसर मिलेंगे। साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के शोध पर्यवेक्षण मॉडल को भी LU में लागू किया जाएगा। दो दिवसीय दीक्षांत समारोह की तैयारी अब विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह दो दिन तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान गोल्डन प्राइड डिनर का भी आयोजन होगा। यह व्यवस्था अगले सत्र से लागू करने की तैयारी है

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 1:18 am

दृष्टि देवकॉन के डायरेक्टर्स सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज:टीएंडसीपी को गलत जानकारी देकर लेआउट मंजूर कराकर प्लॉट धारकों से की धोखाधड़ी

टीएंडसीपी को गलत जानकारी देकर लेआउट मंजूर कराकर प्लॉट धारकों से धोखाधड़ी करने के मामले में राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (EOW, इंदौर) दृष्टि देवकॉन प्रा. लि. के डायरेक्टर्स सहित पांच के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। EOW द्वारा ग्राम पिपल्या लोहार और खडराखेड़ा इंदौर में डेवलप की जा रही गिरीराज कॉलोनी के संबंध में गलत जानकारी देकर अवैध लेआउट अनुमोदन कराकर प्लॉट धारकों से धोखाधड़ी करने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।इनके खिलाफ हुआ है केस दर्जमामले में दृष्टि देवकान प्रालि. के डायरेक्टर शैलेष पिता श्री शिवनारायण माहेश्वरी, विनोद पिता रामस्वरूप माहेश्वरी, कुंवर सिंह पिता अमर सिंह और राजू पिता अमर सिंह पंवार और माया पति सालगराम राजपूत सभी निवासी पुखराज कार्पोरेशन, नवलखा बस स्टैंड के सामने, इंदौर हैं। मामले में शिकायतकर्ता मे. सुन्दरम रियल इंफ्रा प्रा. लि. के डायरेक्टर पवन नारंग द्वारा आरोप लगाया गया कि दृष्टि देवकान प्रा.लि. के डायरेक्टर शैलेष माहेश्वरी और अन्य भूमि स्वामियों द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय को भ्रामक जानकारी देकर प्रस्तावित कॉलोनी के लेआउट में उत्तर दिशा में 9 मीटर चौड़ा पहुंच मार्ग दर्शाया गया, जबकि वास्तविक स्थल पर मात्र 8-10 फीट चौड़ा मार्ग ही उपलब्ध है।जांच में संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, इंदौर से प्राप्त जानकारी और स्थल निरीक्षण के आधार पर पाया गया कि अनुमोदित लेआउट के अनुरूप पहुंच मार्ग मौके पर मौजूद नहीं है। इसके बावजूद आरोपियों द्वारा सांठगांठ और षड्यंत्रपूर्वक गलत जानकारी प्रस्तुत कर आवासीय भूखंडीय विकास का अभिन्यास अनुमोदित कराया गया और आमजन व कॉलोनी के प्लॉट धारकों के साथ धोखाधड़ी की गई।प्रथम दृष्टया पाया गया कि आरोपियों ने नियमों के विरुद्ध अवैध लाभ अर्जित करने की नीयत से अवैध लेआउट की मंजूरी प्राप्त की। इस पर पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120-बी भादंवि के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:50 am

पेंशन घोटाले में रिटायर कर्मचारी की गिरफ्तारी पर रोक:चित्रकूट के करोड़ों के पेंशन घोटाले का मामला, कोर्ट ने कहा-दस्तावेज़ की जालसाजी का दोषी नहीं

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चित्रकूट के करोड़ों के पेंशन घोटाले में आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्र एवं न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत शुक्ल की खंडपीठ नेरिटायर कर्मचारी श्यामलाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। याचिका में कहा गया कि याची सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है और पेंशन प्राप्त कर रहा है। उसने कोई गबन नहीं की है। विवादित राशि याची के बैंक खाते में जमा की गई थी। इस प्रकार याची किसी दस्तावेज़ की जालसाजी या प्रतिरूपण का दोषी नहीं है। ​अपर महाधिवक्ता ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सरकारी खजाने से कुल 55 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है। विभिन्न लेनदेन हुए हैं, जिसके तहत प्रत्येक याची के बैंक खाते में विशिष्ट राशि स्थानांतरित की गई है। उन्हें एफआईआर में नामजद किया गया है या उनकी संलिप्तता जांच के दौरान सामने आई है। अपर महाधिवक्ता के अनुसार याची के बैंक खाते में किए गए इस जमा के लिए कोई कानूनी मंजूरी नहीं है।ऐसे में मामला एक सोचीसमझी धोखाधड़ी का मामला है जिसके तहत याचियों ने अपने बैंक खातों में किए गए अवैध हस्तांतरण/क्रेडिट से लाभ प्राप्त किया है।अपर महाधिवक्ता ने यह भी कहा कि जांच अभी जारी है। ऐसे में आरोपों, अपराध की प्रकृति और गंभीरता को देखते हुए एफआईआर रद्द करने का आदेश नहीं किया जा सकता। साथ ही एक बार जब एफआईआर रद्द नहीं की जा सकती तो याची की गिरफ्तारी के संबंध में कोई अंतरिम आदेश नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने प्रथमदृष्टया इस तथ्य पर विचार करते हुए कि कुछ आरोपी वरिष्ठ नागरिक हैं। दूसरी बात यह कि उन्होंने कोई धोखाधड़ी वाला दस्तावेज़ नहीं बनाया है बल्कि राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की गई थी इसलिए इस घटना के पीछे कोई और व्यक्ति है जिसकी अपराध में संलिप्तता जांच के दौरान उजागर की जाएगी। इसके अलावा पुलिस रिपोर्ट अभी तक प्रस्तुत नहीं की गई है।साथ ही एफआईआर से उत्पन्न सभी याचिकाओं को अब तक एकसाथ नहीं जोड़ा गया है इसलिए मामले की जांच निर्बाध रूप से चलती रहेगी। यह मामला 16 फरवरी को नई याचिकाओं की सूची के शीर्ष दस मामलों में संबंधित याचिकाओं के साथ पुनः आदेश के लिए सूचीबद्ध होगा।तब तक याची को संबंधित इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। याची जांच में सहयोग करेगा और इस आदेश का कोई लाभ उन आरोपियों को नहीं मिलेगा जो हिरासत में हैं। ​सभी याची आवश्यकता पड़ने पर जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होंगे।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:40 am

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश को नोटिस:अधिवक्ता की हिस्ट्रीशीट मामले में पुलिस अधिकारियों से चार हफ्ते में मांगा जवाब मांगा

लाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिवक्ता अमित कुमार सिंह सोनू (याची) की बी ग्रेड हिस्ट्रीशीट खोले जाने के मामले में एडीजी स्पेशल टास्क फोर्स अमिताभ यश, नारायणी आश्रम पुलिस चौकी के पूर्व इंचार्ज चंद्रभान यादव व तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी को नोटिस जारी की है और राज्य सरकार सहित इन अधिकारियों से चार हफ्ते में याचिका पर जवाब मांगा है। याची ने इन पुलिस अधिकारियों पर विद्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा तथा न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत शुक्ला की खंडपीठ ने दिया है। बता दें कि अमित कुमार सिंह हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं। प्रकरण में अगली सुनवाई 10 मार्च 2026 को होगी। याची का आरोप है कि गलत तथ्यों और फर्जी केस के आधार पर उसकी बी ग्रेड हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिसे चुनौती दी गई है।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:34 am

हवाला कारोबार से जुड़े गैंग के 5 मेंबर अरेस्ट:कलक्टरगंज में एक मकान से 2 करोड़ कैश मिला, पुलिस ने मशीन से गिने नोट

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने इंटरनेशनल सट्टा खिलाने वाले, शेयर ट्रेडिंग और हवाला कारोबार से जुड़े गैंग का खुलासा किया। पुलिस टीम ने कलक्टरगंज स्थित धनकुट्टी निवासी रमाकांत गुप्ता के मकान में छापेमारी कर मौके से करीब दो करोड़ रुपए नकद और 61.860 किलोग्राम चांदी बरामद की। इसके अलावा पैन ड्राइव, मॉडम और भारतीय व नेपाली करेंसी बरामद की। पुलिस ने मकान मालिक समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सूचना पर पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंचे। शहर में कई दिन से मिल रही थी शेयर ट्रेडिंग की शिकायत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि बीते कई दिनों से शहर में हवाला कारोबार, सट्टा कारोबार और अवैध रूप से शेयर ट्रेडिंग की शिकायत मिल रही थी, जिस पर गुरुवार रात को धनकुट्टी निवासी रमाकांत गुप्ता के घर में छापेमारी की गई। जहां से करीब दो करोड़ नकद, 61.860 किग्रा. चांदी, पैन ड्राइव, मॉडम, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि बरामद किए गए। साथ ही मकान मालिक समेत किदवई नगर निवासी राहुल जैन, शिवम त्रिपाठी, यशोदा नगर गंगागंज निवासी सचिन गुप्ता और वंशराज को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपित क्रिकेट में सट्टा खिलाने, हवाला कारोबार और अवैध रूप से शेयर मार्केट में मार्केट ट्रेडिंग करते थे। आरोपियों का संबंध आगरा के हिस्ट्रीशीटर इंटरनेशनल क्रिकेट बुकी से मिल रहे है।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:31 am

उद्रेका सिंह ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स में रचा इतिहास:आइस स्केटिंग में बनीं देश की सबसे तेज महिला स्केटर

भोपाल देश की खेल प्रतिभा ने एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का मान बढ़ाया है। सतना जिले की उभरती खिलाड़ी उद्रेका सिंह ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। लेह-लद्दाख में 20 से 26 जनवरी तक आयोजित इन खेलों में उद्रेका ने आइस स्केटिंग (वूमेन लॉन्ग ट्रैक 500 मीटर) स्पर्धा में 53.94 सेकंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के साथ ही वे भारत की सबसे तेज महिला आइस स्केटर बन गई हैं। बर्फीले ट्रैक पर तेज़ रफ्तार, संतुलन और तकनीकी कौशल का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए उद्रेका ने कड़े मुकाबले में देश की अन्य शीर्ष खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ सतना, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस उपलब्धि पर उद्रेका सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर उद्रेका ने यह मुकाम हासिल किया है और यह सिद्ध किया है कि मध्यप्रदेश की बेटियां हर खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार खेल अधोसंरचना के विस्तार, गुणवत्तापूर्ण कोचिंग, खेल छात्रवृत्ति और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं पर लगातार निवेश कर रही है, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:30 am

चार्जशीट दाखिल के बाद मजिस्ट्रेट के संज्ञान पर फंसा पेंच:हाईकोर्ट का फैसला : तीन साल बाद मजिस्ट्रेट उस पर संज्ञान नहीं ले सकता

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि आरोप पत्र दाखिल होने के तीन साल बाद मजिस्ट्रेट उस पर संज्ञान नहीं ले सकते हैं। यह सीआरपीसी की धारा 468 से बाधित है जिसमें समय सीमा बीत जाने के बाद मामले पर संज्ञान लेने पर रोक है। कोर्ट ने इस आधार पर चोरी के एक मामले में आपराधिक कार्यवाही रद्द कर दी। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति प्रवीण कुमार गिरि ने फिरोजाबाद के तत्कालीन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के स्पष्टीकरण पर भी आपत्ति जताई और कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अदालतों में प्रचलित सामान्य चलन के अनुसार संज्ञान लेने से पहले पुलिस रिपोर्ट पर कोई गहन जांच नहीं की जाती है।मामला मोटरसाइकिल चोरी से जुड़ा था, जिसकी प्राथमिकी जुलाई 2019 में आईपीसी की धारा 379 के तहत दर्ज की गई। पहली चार्जशीट पांच आरोपियों के खिलाफ दी गई। जिस पर 2019 में ही संज्ञान लिया गया था। याची अवनीश कुमार व आरोपी सूरज ठाकुर के खिलाफ जांच कोर्ट में लंबित रही। इन दोनों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट 26 जून 2021 को तैयार की गई। हालांकि यह तीन साल से अधिक समय तक सीओ सिटी फिरोजाबाद के पास पड़ी रही। आखिरकार इसे नवंबर 2024 में कोर्ट में पेश किया गया। तीन साल की समय सीमा की अनदेखी करते हुए संबंधित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने घटना के पांच साल से अधिक और चार्जशीट की तारीख के तीन साल बाद इसका संज्ञान लिया। याची ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी। सरकारी वकील ने कहा कि कानून में निर्धारित अवधि (इस मामले में तीन साल) समाप्त होने के बाद संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट संज्ञान नहीं ले सकते थे। इस पर हाईकोर्ट ने संबंधित सीजेएम से स्पष्टीकरण मांगा कि सीआरपीसी की धारा 468 और 469 के तहत प्रदान की गई समय सीमा के बाद संज्ञान क्यों लिया गया। अपने स्पष्टीकरण में संबंधित सीजेएम ने स्वीकार किया कि सद्भावनापूर्ण चूक के कारण समय सीमा का बिंदु उनके मस्तिष्क में नहीं आया। उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि राज्य की सभी मजिस्ट्रेट अदालतों में और शायद अन्य राज्यों में भी प्रचलित सामान्य प्रथा के अनुसार अपराधों का संज्ञान लेने के उद्देश्य से पुलिस रिपोर्ट यानी चार्जशीट (या अंतिम रिपोर्ट) मिलने पर रिकॉर्ड की कोई गहन जांच या परीक्षण नहीं किया जाता। मजिस्ट्रेट केवल केस डायरी में उपलब्ध सामग्री के आधार पर प्रथम दृष्टया राय बनाते हैं। कोर्ट ने इस स्पष्टीकरण को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी प्रथा उस कानून की जगह नहीं ले सकती, जिसका उल्लेख आपराधिक प्रक्रिया संहिता में नहीं है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे स्पष्टीकरण और विवादित आदेश के लिए यह माना जा सकता है कि अधिकारी अपनी न्यायिक सेवा को बहुत हल्के में ले रहे है।इसे न्याय देने के गंभीर दायित्व के रूप में नहीं मान रही है। कोर्ट ने कहा कि पीठासीन अधिकारी का व्यवहार और आचरण, जैसा कि उनके स्पष्टीकरण व संज्ञान आदेश से पता चलता है, प्रथम दृष्टया उनके पद के लिए अशोभनीय आचरण को दर्शाता है। कोर्ट ने उन्हें भविष्य में अधिक सतर्क रहने और कानून के अनुसार सख्ती से आदेश करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों को भी लापरवाह पाया। साथ ही रजिस्ट्रार जनरल को भी निर्देश दिया कि यह आदेश न्यायिक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान लखनऊ को भेजें ताकि न्यायिक अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा सके कि संज्ञान एक आपराधिक मामले का आधार है इसलिए संज्ञान आदेश कानून के अनुसार किया जाना चाहिए।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:28 am

हाईकोर्ट के रिटायर जजों की सुरक्षा नियमों की जानकारी तलब:कोर्ट ने सरकार से कहा- नियम हैं तो अगली हलफनामे के माध्यम से प्रस्तुत करें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से हाईकोर्ट के रिटायर जजों के लिए बनाए गए प्रासंगिक सुरक्षा नियमों की जानकारी मांगी है। कोर्ट ने सरकार से कहा है कि इस संबंध में यदि कोई प्रासंगिक नियम हैं तो अगली सुनवाई पर हलफनामे के माध्यम से प्रस्तुत किया जाए। यह आदेश ​न्यायमूर्ति अजीत कुमार एवं न्यायमूर्ति स्वरूपमा चतुर्वेदी की खंडपीठ ने एसोसिएशन ऑफ रिटायर सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट जजेस व अन्य याचिका पर दिया है। ​वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार यादव एवं सहयोगी वशिष्ठ दूबे ने कहा कि रिटायर न्यायाधीशों की सुरक्षा गंभीर मुद्दा है और इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक न्यायाधीश बिना किसी डर या पक्षपात, स्नेह या द्वेष के न्याय करने और संविधान एवं कानूनों को बनाए रखने की शपथ लेता है। न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए यह आवश्यक हो जाता है क्योंकि एक न्यायाधीश पद छोड़ने के आखिरी दिन भी अपने स्वतंत्र विवेक से निर्णय करता है। जब एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश सार्वजनिक रूप से बाहर निकलता है तो उसे न्यूनतम सुरक्षा मिलना आवश्यक है। एक संवैधानिक पद धारक कम से कम अपने पद छोड़ने के बाद अपने और परिवार के जीवन के लिए इतनी सुरक्षा का हकदार है। खंडपीठ ने कहा कि अपर महाधिवक्ता एम सी चतुर्वेदी उच्च न्यायालय के रिटायर न्यायाधीशों के लिए बनाए गए प्रासंगिक सुरक्षा नियम यदि कोई हों तो हलफनामे मे पेश करें। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए नौ फरवरी की तारीख तय की है।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:22 am

पति-पत्नी का मामला पहुंचा हाईकोर्ट:कुटुम्ब न्यायालय के डीएनए जांच के आदेश को पत्नी ने दी चुनौती, याचिका निरस्त

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक अहम मामले पर सुनवाई करते हुए पति की याचिका पर कहा कि कुटुम्ब न्यायालय का जो आदेश डीएनए के लिए दिया गया है, वह सही है। कोर्ट ने यह भी कहा कि पति ने यह जांच बच्ची को पाने या फिर भरण-पोषण से बचने के लिए नहीं बल्कि पत्नी के व्यभिचार के आधार पर तलाक के लिए किया है। कोर्ट ने पुलिस मे पदस्थ पत्नी की याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने डीएनए टेस्ट कराने की भी अनुमति दी है। दरअसल यह पूरा मामला सेना में पदस्थ पति और पुलिस विभाग में जाॅब कर रही पत्नी से जुड़ा हुआ है। पति-पत्नी के बीच संदेह है। सेना में पदस्थ पति की दलील है कि अक्टूबर, 2015 में पत्नी ने उसे बुलाया था और चार दिन के भीतर ही पत्नी ने यह जानकारी दी कि वह गर्भवती है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मेडिकल रूप से चार दिन के भीतर गर्भ ठहरने की जानकारी संभव नहीं है। पति ने यह भी दावा किया कि बच्ची का जन्म अक्टूबर, 2015 के लगभग आठ महीने के भीतर हो गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जिस समय गर्भधारण हुआ, उस समय पति का पत्नी से कोई संपर्क नहीं था। इन तथ्यों के आधार पर पति ने पत्नी के व्यभिचार का आरोप लगाया। जस्टिस विवेक जैन की एकलपीठ ने कुटुम्ब न्यायालय, जबलपुर के उस आदेश को उचित माना, जिसके जरिए पति की अर्जी पर नाबालिग बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने की अनुमति दी गई थी। पति ने यह डीएनए जांच पत्नी पर लगाए गए व्यभिचार के आरोपों को साबित करने के लिए मांगी थी। हाईकोर्ट ने पत्नी द्वारा दायर याचिका को निरस्त करते हुए कहा कि इस मामले में कुटुम्ब न्यायालय द्वारा डीएनए जांच का आदेश देना उचित है। रिकार्ड पर स्पष्ट रूप से कोई संपर्क न होने की दलील मौजूद है। लिहाजा, यह मामला डीएनए टेस्ट के लिए उपयुक्त है, और कुटुम्ब न्यायालय ने बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश देकर कोई गलती नहीं की है। सुनवाई के दौरान पत्नी की ओर से कोर्ट में दलील दी गई थी, कि डीएनए जांच से उसके निजता के अधिकार का उल्लंघन होगा और यह बच्ची की पहचान और बाल अधिकारों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन के भी प्रतिकूल है। हाई कोर्ट ने इन दलीलों को स्वीकार नहीं किया। कोर्ट ने साफ किया कि पति ने डीएनए जांच का अनुरोध बच्ची की वैधता को चुनौती देने या भरण-पोषण से बचने के लिए नहीं किया, बल्कि केवल व्यभिचार के आधार पर तलाक की याचिका को साबित करने के लिए किया।हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि जहां पर्याप्त दलीलें मौजूद हों, गर्भधारण के समय पति-पत्नी के बीच संपर्क न होने के ठोस आधार हों और बच्ची को अवैध घोषित करने की कोई मांग न की गई हो, वहां उपयुक्त मामलों में डीएनए टेस्ट का आदेश दिया जा सकता है। इस तरह हाइकोर्ट ने कुटुम्ब न्यायालय का आदेश बरकरार रखते हुए पत्नी की याचिका निरस्त कर दी।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:19 am

नेताजी सुभाषचंद्र बोस को जयपुर के मूर्तिकार ने दिया ट्रिब्यूट:पंकज भार्गव आजादी के नायक सीरीज पर कर रहे काम, इंडिपेंडेंट हीरोज की बना रहे मूर्ति

देश की आजादी के महान नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रसिद्ध मूर्तिकार पंकज भार्गव ने उन्हें एक अनोखी कलात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पंकज भार्गव की ओर नेताजी की एक क्ले (मिट्टी) की स्टेच्यू का निर्माण किया गया, जिसे जल्द ही मैटल में कास्ट किया जाएगा, ताकि यह प्रतिमा लंबे समय तक नेताजी के संघर्ष, त्याग और बलिदान की स्मृति को जीवित रख सके। मूर्तिकार पंकज भार्गव ने बताया कि यह स्टेच्यू उनकी आजादी के नायक सीरीज का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिस पर वह पिछले कुछ समय से लगातार काम कर रहे हैं। इस सीरीज के माध्यम से वे देश की आजादी में योगदान देने वाले व्यक्तित्व पर काम कर रहे हैं और उनकी मूर्ति बना रहे हैं। उनका प्रयास सिर्फ इतना है कि ऐसे व्यक्तित्व के नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना को कला के जरिए आम जन तक पहुंचाना है। भार्गव ने बताया कि क्ले से निर्मित इस प्रतिमा में नेताजी का ओजस्वी व्यक्तित्व, दृढ़ नजर और संकल्प को बारीकी से उकेरा गया है। मूर्ति निर्माण के दौरान चेहरे की भाव-भंगिमा, वेशभूषा और शारीरिक मुद्रा पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि नेताजी के आत्मविश्वास और क्रांतिकारी विचारधारा को प्रभावी रूप से दर्शाया जा सके। मैटल में कास्ट होने के बाद इस प्रतिमा को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा। इस अवसर पर पंकज भार्गव ने कहा कि नेताजी ने हमें आजादी दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। उनका प्रसिद्ध नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी हर भारतीय के दिल में जोश और देशभक्ति की भावना भर देता है। मेरी यह कला कृति उसी बलिदान और प्रेरणा को नमन है।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:13 am

सड़क सुरक्षा माह में 21 दिन में हुए 86000 चालान:दो पहिया वाहन चालकों के हुए सबसे ज्यादा चालान, 75 स्कूल वाहनों की फिटनेस रद्द की गई

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत 1 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने 1 से 21 जनवरी के बीच सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर सख़्त कार्रवाई करते हुए 86 हजार से अधिक चालान किए हैं। हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, मोबाइल फोन के इस्तेमाल, ड्रंक एंड ड्राइव और रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसे मामलों में यह कार्रवाई तेजी से की जा रही है। 21 दिनों में हजारों चालान परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने बताया कि 1 जनवरी से 21 जनवरी 2026 के बीच सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान हेलमेट न पहनने के 49,500, सीट बेल्ट न लगाने के 11,740, ओवरस्पीडिंग के 15,180, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के 4,164, ड्रंक एंड ड्राइव के 304 और रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 5,546 चालान किए गए। विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई मिशन मोड में की जा रही है। पहले हफ्ते में जागरूकता पर जोर अभियान के पहले सप्ताह यानी 1 से 7 जनवरी के बीच पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने चौराहों, बस स्टैंड और प्रमुख सड़कों पर लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने और रॉन्ग साइड ड्राइविंग से बचने की सलाह दी। मकसद यह था कि लोग चालान के डर से नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करें। ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ के साथ सख़्ती दूसरे सप्ताह (8 से 14 जनवरी 2026) में अभियान को और सख़्त किया गया। इस दौरान ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ अभियान के साथ दोपहिया और चारपहिया वाहनों की विशेष जांच की गई। इस एक हफ्ते में हेलमेट के 34,200, सीट बेल्ट के 9,108 और मोबाइल फोन इस्तेमाल के 3,033 चालान हुए। आगरा जोन में सबसे ज्यादा 5,411 हेलमेट चालान किए गए, जबकि कानपुर जोन में सीट बेल्ट के 1,752 चालान सबसे अधिक रहे। तीसरे हफ्ते में स्कूल वाहन और पार्किंग निशाने पर तीसरे सप्ताह (15 से 21 जनवरी 2026) में अनफिट स्कूली वाहनों और अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 18,379 स्कूली वाहनों की जांच की गई। जांच में 351 वाहन ओवरलोड पाए गए, जबकि 570 वाहन मानकों पर खरे नहीं उतरे। नियमों का पालन न करने पर 75 स्कूली वाहनों की फिटनेस रद्द कर दी गई। इसके अलावा अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रदेशभर में 2,617 चालान किए गए। चौथे हफ्ते में होल्डिंग एरिया पर काम परिवहन आयुक्त के मुताबिक चौथे सप्ताह में मुख्य सड़कों और हाईवे से हटाए गए वाहनों को खड़ा करने के लिए होल्डिंग एरिया चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। अब तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 109 होल्डिंग एरिया तय किए जा चुके हैं। एक्सप्रेस-वे, नेशनल और स्टेट हाईवे के किनारे बेवजह खड़े वाहनों पर कार्रवाई जारी है, ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:11 am

दीपक कुमार जायसवाल संभल के नए CJM:आदित्य सिंह सिविल सीनियर जज नियुक्त; पूर्व CJM विभांशु सुधीर का तबादला

संभल में न्यायिक अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां हुई हैं। दीपक कुमार जायसवाल को संभल का नया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) नियुक्त किया गया है। वहीं, आदित्य सिंह को एक बार फिर सिविल सीनियर डिवीजन जज बनाया गया है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब दो दिन पहले ही पूर्व CJM विभांशु सुधीर का तबादला सुल्तानपुर कर दिया गया था। विभांशु सुधीर ने ASP अनूप चौधरी सहित 20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। नए CJM दीपक कुमार जायसवाल कौशांबी से तबादला होकर संभल आए हैं।

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:03 am

कांग्रेस विधायक और ओवैसी की पार्टी की मीटिंग का लेटर:बीजेपी ने कहा- ये सांठगांठ का साफ सबूत, दिग्विजय के बयान पर किया पलटवार

भोपाल में कांग्रेस और AIMIM के नेताओं की प्रस्तावित बैठक को लेकर राजनीति गरमा गई है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक पत्र सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया। बीजेपी द्वारा साझा किए गए पत्र के अनुसार, मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस (शहर) भोपाल की ओर से पुलिस प्रशासन को एक सूचना पत्र दिया गया है, जिसमें कांग्रेस विधायक आतिफ अकील, AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली खान, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुफियान कुरैशी, पूर्व महापौर दीपचंद्र यादव और अन्य राजनीतिक व्यक्तियों के साथ बैठक की जानकारी दी गई है। पत्र में कार्यक्रम के लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। BJP ने कहा ये सांठगांठ का सबूतआशीष अग्रवाल ने इस पत्र को कांग्रेस और AIMIM के बीच साठगांठ का “लिखित प्रमाण” बताते हुए कहा कि कांग्रेस सार्वजनिक रूप से AIMIM से दूरी बनाने का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आशीष अग्रवाल ने लिखा- जब कांग्रेस के विधायक खुलेआम AIMIM नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं, तो फिर यह सवाल स्वाभाविक है कि असली मिलीभगत किसकी है। जनता सब देख रही है। बीजेपी ने यह भी कहा कि कांग्रेस लगातार यह आरोप लगाती रही है कि BJP और AIMIM एक-दूसरे से मिले हुए हैं, लेकिन अब सामने आए दस्तावेज़ ने कांग्रेस की कथनी और करनी के फर्क को उजागर कर दिया है। दिग्विजय सिंह के बयान पर दिया जवाब दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को बीना में कहा था कि “बीजेपी-आरएसएस हिंदुओं को डराती है और ओवैसी मुसलमानों को। BJP कहती है हिंदू खतरे में हैं और ओवैसी कहते हैं मुसलमानों को खतरा है। दोनों मिलकर राजनीति का खेल खेलते हैं। न हिंदुओं को खतरा है, न मुसलमानों को।” उन्होंने आगे कहा कि “सावरकर और मोहम्मद अली जिन्ना के दौर में देश का बंटवारा हुआ था, अब मोहल्लों का बंटवारा हो रहा है। शहरों में हिंदू और मुसलमान अलग-अलग मोहल्लों में सिमटते जा रहे हैं, जो देश के लिए खतरनाक है।” दिग्विजय सिंह ने अपने भाषण में यह भी कहा कि “हम सब भारतीय हैं। सबका मालिक एक है और देश संविधान से चलता है।” ये खबर भी पढ़ें…दिग्विजय बोले,बीजेपी-आरएसएस हिंदुओं और ओवैसी मुलसमानों को डराते हैंपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू धर्म के साथ नहीं, बल्कि हिंदुत्व के साथ खड़ी है। दिग्विजय सिंह ने कहा- हिंदुत्व कोई धर्म नहीं है, यह केवल एक पहचान है। भाजपा लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर….

दैनिक भास्कर 23 Jan 2026 12:02 am

ग्वालियर में 2 लाख लेकर मानसिक कमजोर युवक से शादी:कुछ घंटे बाद दुल्हन साथियों संग एक्टिवा पर भागी, CCTV में घटना कैद, पुलिस जांच में जुटी

ग्वालियर में एक मानसिक रूप से कमजोर युवक से 2 लाख रुपए लेकर नोटरी के जरिए शादी करने वाली दुल्हन कुछ ही घंटों बाद अपने साथियों के साथ एक्टिवा पर फरार हो गई। यह घटना गुरुवार शाम कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बता दें कि मुरैना निवासी बंटी धाकड़ ने गुरुवार दोपहर पूनम गौर की शादी ग्वालियर के शिवपुरी रोड निवासी महेंद्र पाराशर के मानसिक रूप से कमजोर बेटे अश्मित पाराशर से नोटरी के जरिए कराई थी। इस शादी के लिए महेंद्र पाराशर से 2 लाख रुपए बंटी धाकड़ द्वारा लिए गए थे। शादी के कुछ घंटे बाद ही बंटी धाकड़ ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर महेंद्र पाराशर की कार को रास्ते में रोक लिया। इसके बाद दुल्हन पूनम गौर, बंटी धाकड़ और उसके साथियों के साथ एक्टिवा पर सवार होकर भाग गई। यह घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे की है। घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूनम गौर अपने साथी बंटी धाकड़ और उसके दोस्तों के साथ एक्टिवा पर भागती हुई दिखाई दे रही है। पूनम गौर मूलता हजीरा थाना क्षेत्र के चौड़े हनुमान के पास की रहने वाली बताई जा रही है। पूनम के भाई हेमंत ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन दो साल पहले ही घर छोड़कर अलग रह रही थी और तब से उनका उससे कोई संपर्क नहीं था। घटना के बाद महेंद्र पाराशर की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार देर रात पूनम, बंटी धाकड़ और अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, महेंद्र पाराशर की पूनम गौर और बंटी धाकड़ से पहचान एक दिन पहले ही हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 11:59 pm

10 मिनट का अंधेरा, सुरक्षा की पूरी तैयारी:यूपी दिवस और नेताजी जयंती से पहले की तैयारी, मुख्य ब्लैकआउट मॉकड्रिल 23 जनवरी को

बरेली में यूपी दिवस-2026 और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पहले प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। संभावित हवाई हमले या युद्ध जैसी आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार शाम कलेक्ट्रेट परिसर में एक व्यापक ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित की गई। संकेत मिलते ही कलेक्ट्रेट की बाहरी और भीतरी लाइटें एक साथ बुझा दी गईं। कुछ ही पलों में पूरा परिसर और आसपास का इलाका अंधेरे में डूब गया। इस दौरान सरकारी कार्यालयों, चैंबरों और रिहायशी क्षेत्रों में रोशनी बंद रखी गई। मॉकड्रिल के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी इमारत से रोशनी बाहर न जाए। खिड़कियों और दरवाजों को पर्दों व काले कागज से ढकने का अभ्यास किया गया। सायरन की आवाज और अचानक छाए अंधेरे ने माहौल को वास्तविक आपात स्थिति का अनुभव कराया। सिविल डिफेंस ने नागरिकों को स्पष्ट निर्देश दिए। इसमें घरों में रहने, मोबाइल फ्लैश, टॉर्च, माचिस या सिगरेट का इस्तेमाल न करने और पूरी तरह शांत रहने को कहा गया। प्रशासन ने जोर दिया कि आपदा के समय नागरिकों की जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा ढाल होती है। प्रशासन ने बताया कि मुख्य ब्लैकआउट मॉकड्रिल 23 जनवरी को शाम 6:00 बजे से 6:10 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान शहरभर की लाइटें बंद रहेंगी, सायरन बजेंगे और प्रमुख चौराहों पर यातायात रोका जाएगा। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि ऐसे अभ्यास केवल औपचारिकता नहीं होते, बल्कि आपदा के समय जान बचाने का मजबूत आधार बनते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि निर्धारित समय पर नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करें।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 11:47 pm

कमर्शियल चालकों को मुफ्त नेत्र जांच, मोतियाबिंद सर्जरी:प्रयागराज में 'ड्राइवर दृष्टि अभियान' शुरू, 385 को मुफ्त सर्जरी

प्रयागराज में सड़क सुरक्षा और चालकों की बेहतर दृष्टि सुनिश्चित करने के लिए ASG आई हॉस्पिटल ने 'ड्राइवर दृष्टि अभियान' शुरू किया है। इस अभियान के तहत देशभर के कमर्शियल चालकों को निःशुल्क नेत्र जांच और पात्र मरीजों को मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी की सुविधा मिलेगी। यह अभियान 11 जनवरी 2026 से 11 फरवरी 2026 तक चलेगा। ASG आई हॉस्पिटल्स का उद्देश्य ऑटो, टैक्सी, बस और ट्रक चालकों की नियमित नेत्र जांच के माध्यम से सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करना है। इस अभियान में सभी वाणिज्यिक चालकों के लिए मुफ्त नेत्र जांच उपलब्ध है। शुरुआती चरण में, 385 योग्य कमर्शियल चालकों को निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी की सुविधा प्रदान की जाएगी। ये सर्जरी ASG के ऑर्गेनिक सेंटर्स में की जाएंगी। निःशुल्क सर्जरी पैकेज में बेसिक मोतियाबिंद सर्जरी (स्टैंडर्ड लेंस सहित), बायोमेट्री जांच, सर्जरी के बाद की दवाइयां और सुरक्षा चश्मा शामिल हैं। यह योजना विशेष रूप से कमर्शियल चालकों के लिए है; निजी ड्राइवर इसके पात्र नहीं होंगे। पात्रता के लिए वैध कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस या OLA, Uber, Rapido अथवा किसी मान्यता प्राप्त कैब एजेंसी की आईडी अनिवार्य है। चालक ASG के 180 से अधिक केंद्रों पर अपॉइंटमेंट लेकर या सीधे वॉक-इन के माध्यम से अपनी जांच करा सकते हैं। केंद्र पर आधार कार्ड, कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी और प्रिस्क्रिप्शन फॉर्म जमा करना आवश्यक होगा। आवश्यकता पड़ने पर, अपग्रेडेड लेंस विकल्प भी निर्धारित छूट के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे। ASG आई हॉस्पिटल की ओर से डॉ. फरनाज कौसर, डॉ. प्रशांत कुमार और डॉ. मधुमिता प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान चालकों की आंखों की सुरक्षा के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने बताया कि इस पहल से हजारों चालकों को बेहतर दृष्टि और सुरक्षित जीवन जीने में मदद मिलेगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 11:47 pm

बरेली में पीएसओ पर धारदार हथियार से हमला:ड्यूटी जाते समय हुआ हमला, सुरक्षा पर उठे सवाल

बरेली में सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ गए हैं। चिट फंड सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात एक पीएसओ पर ड्यूटी जाते समय धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में पीएसओ गंभीर रूप से घायल हो गए। बारादरी थाना क्षेत्र के डोरा गौटिया निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार दोपहर वह अपनी स्कूटी से कार्यालय जा रहे थे। लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के पास पहुंचते ही एक व्यक्ति, जिसकी पहचान झोलाछाप जयवीर के रूप में हुई है, ने अचानक उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में कुलदीप सिंह को कई चोटें आईं। आरोप के अनुसार, हमलावर ने न केवल कुलदीप सिंह पर हमला किया, बल्कि उनके साथ गाली-गलौज भी की और उनकी स्कूटी में तोड़फोड़ की। जब कुलदीप सिंह ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल पीएसओ को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी जयवीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 11:45 pm

कानपुर में लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या:गांव वाले बचाने दौड़े तो आरोपी भाग गए, सिर पर कई वार किए

कानपुर के घाटमपुर में नशेबाजी को लेकर हुए विवाद में 24 वर्षीय युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को उसके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के नौबस्ता पूर्वी निवासी राजबहादुर का 24 वर्षीय बेटा मोहित पाण्डेय ट्रक में क्लीनर का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था, गुरुवार देर शाम वह मोहल्ले के दिलशाद उर्फ लोहा सिंह, ननका, सोनेलाल, गुड्डू आदि के साथ गया था। उसके बाद घर से लगभग 50 मीटर दूर स्थित रसूलिया तालाब के पास नशेबाजी में उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। परिजनो का आरोप है, कि युवकों के बीच नशेबाजी को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद बाकी साथियों ने मिलकर मोहित की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। मारपीट होते देख जब मोहल्ले के लोग दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकले। घटनास्थल पर पड़े खून से लथपथ मोहित को परिजन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 11:43 pm

सरेराह लड़की का पकड़ा हाथ, कोर्ट ने किया रिहा:आरोपी के भाई से हुआ था विवाद, साक्ष्य के अभाव में आगरा कोर्ट ने सुनाया फैसला

आगरा में सरेराह किशोरी का हाथ पकड़कर जबरन दोस्ती का दबाव बनाने के आरोपी को कोर्ट से राहत मिल गई है। शाहगंज थाना क्षेत्र के इस मामले में अपर जिला जज-28, पॉक्सो स्पेशल कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में नामजद आरोपी को बरी कर दिया। अदालत ने माना कि आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत पेश नहीं किए जा सके। शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली किशोरी ने 23 मार्च 2019 को शाम करीब सात बजे दुकान पर सामान लेने जाते समय अरुण नामक युवक पर सरेराह हाथ पकड़कर जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। किशोरी के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में छह गवाह पेश किए गए, लेकिन उनके बयानों से आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी। आरोपी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस चौहान और प्रीति गुप्ता ने तर्क दिए कि घटना के समय आरोपी मौके पर मौजूद नहीं था और उसे झूठा फंसाया गया है। बचाव पक्ष ने अदालत को बताया कि घटना से पहले आरोपी के भाई का किशोरी के परिजनों से विवाद हुआ था, उसी रंजिश के चलते यह मामला दर्ज कराया गया। साथ ही यह भी दलील दी गई कि कथित घटना के दिन आरोपी अपने मामा के घर गया हुआ था। इन तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने आरोपी को क्लीन चिट दे दी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 11:40 pm

हाईकोर्ट ने हड़ताली वकीलों के डीडीसी पेश पर लगाई रोक:कहा, डीडीसी पक्षों को स्वयं उपस्थित होकर पक्ष रखने की अनुमति दें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वकीलों की हड़ताल का सख्त संज्ञान लेते हुए महाराजगंज के चकबंदी उप-संचालक को निर्देश दिया है कि यदि संबंधित पक्षों के अधिवक्ता हड़ताल या न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण उपस्थित नहीं हो रहे हैं, तब भी मामलों का निस्तारण किया जाए। वकीलों की हड़ताल पर सख्त रुख अपनाते हुए कोर्ट ने संबंधित मामले में वकीलों के पेश होने पर रोक लगा दी और टिप्पणी की कि महराजगंज में बार के सदस्य पिछले कई महीनों से अदालत में उपस्थित नहीं हो रहे हैं इसलिए उक्त पुनरीक्षण में पेश होने वाले वकीलों को अदालत में उपस्थित होने से प्रतिबंधित किया जाता है। साथ ही चकबंदी उप-संचालक को निर्देश दिया कि इन निर्देशों के अनुसार पुनरीक्षण का निर्णय 15 मार्च तक या उससे पहले करें। यह आदेश ​न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र ने चिनकई की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। उसने याचिका में महराजगंज के चकबंदी उप-संचालक के समक्ष लंबित अपने मामले के शीघ्र निस्तारण की मांग की थी। याचिका पर ​सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि चकबंदी उप-संचालक के निर्देशों के अनुसार मामले में कई तारीखें तय की गई थीं लेकिन सभी तारीखों पर वकीलों के कार्य से विरत रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने कहा कि तथ्यों की इस पृष्ठभूमि में मामला तय न करने के लिए संबंधित अधिकारी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। ​याची के अधिवक्ता ने कहा कि मामला महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें पक्षों के अधिकार शामिल हैं। साथ ही सुझाव दिया कि यदि वकील अदालत में उपस्थित नहीं हो रहे हैं या संबंधित बार एसोसिएशन का ऐसा कोई प्रस्ताव है, तो यह न्यायालय पक्षों को स्वयं उपस्थित होकर चकबंदी उप-संचालक के समक्ष अपनी बात रखने की अनुमति दे सकता है। ​सुनवाई के बाद कोर्ट ने एक्स कैप्टन हरीश उप्पल बनाम भारत संघ के मामले में वकीलों की हड़ताल को अवैध घोषित करने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का संज्ञान लेते हुए चकबंदी उप-संचालक महराजगंज को निर्देश दिया कि संबंधित पुनरीक्षण के पक्षकारों को अगली निर्धारित तिथि पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने और मेरिट के आधार पर अपना पक्ष रखने की अनुमति दें।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 11:31 pm

ग्रेटर नोएडा में 6.56 करोड़ के तीन कम्युनिटी सेंटर शुरू:ईटा 1, जीटा 1, डेल्टा 3 सेक्टर को मिली सुविधा, लाइब्रेरी भी होगी

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा वन, जीटा वन और डेल्टा थ्री के निवासियों को बड़ी सुविधा मिली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्मित तीन कम्युनिटी सेंटरों का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया गया। दादरी विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने इनका शुभारंभ किया। इन सेंटरों के निर्माण पर लगभग 6.56 करोड़ रुपये की लागत आई है। विधायक तेजपाल नागर ने प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेक्टरवासियों को कम्युनिटी सेंटर की बहुत आवश्यकता थी, जिससे अब उन्हें शादी-समारोह जैसे आयोजनों के लिए परेशानी नहीं होगी। विधायक ने यह भी कहा कि सेक्टरवासियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, और प्राधिकरण इसके लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने भी प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा में नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण सतत प्रयासरत है। प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्किल पांच के वरिष्ठ प्रबंधक रतिक ने बताया कि तीनों कम्युनिटी सेंटरों में कॉमन हॉल, लाइब्रेरी, ऑफिस, महिला-पुरुष शौचालय और पार्किंग जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। कम्युनिटी सेंटरों के शुभारंभ के अवसर पर बृजपाल राठी, दीपक भाटी, आदेश भड़ाना, अंकित भाटी, डॉ. राजेश शर्मा, दिगपाल सिंह, तेज शर्मा, कंवर सिंह पवार, चौधरी योगेंद्र सहित कई अन्य निवासीगण मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, वर्क सर्किल-5 और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की पूरी टीम भी उपस्थित थी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 11:31 pm

10 साल के बच्चे का कमरे में मिला शव:मोबाइल पर गेम खेल रहा था, पिता कमरे में गए तो, स्वाफी गले में फंसी मिली

भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा घर में अकेला खेल रहा था। घर के सभी लोग बरामदे में बैठे थे। कुछ देर बाद जब वह कमरे में गए तो, बच्चा बेड़ पर बेहोश पड़ा हुआ था। जिसे लेकर तुरंत वह अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मोबाइल पर गेम खेल रहा था शिवा बच्चे के रिश्तेदार ने बताया कि घटना देर शाम की है। 10 साल का बच्चा घर के एक कमरे में अकेला खेल रहा था। बच्चे के पिता, मां, बड़ा भाई (11) बड़ी बहन (14) घर के बरामदे में बैठे थे। बच्चा मोबाइल पर गेम खेल रहा था। बाकी परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे। पिता पहुंचे तो, अचेत मिला शिवा कुछ देर बाद बच्चे के पिता करीब 30 मिनट के बाद कमरे में गए तो, बच्चा बेड़ पर अचेत हालत में पड़ा हुआ था। उसके गले में स्वाफी का फंदा लगा हुआ था। बच्चे के पिता ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन, बच्चा नहीं उठा तो, वह उसे लेकर तुरंत आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। देर ही हुआ शव का अंतिम संस्कार जिसके बाद बच्चे के परिजन शव को लेकर घर चले गए। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया। परिजनों को भी घटना का पता नहीं लग पाया की बच्चे की मौत कैसे हुई है। घटना के बाद से बच्चे के घर में मातम पसरा हुआ है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 11:24 pm

भिंड में रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर भव्य चल समारोह:मानपुरा से शहर तक 5 किमी पदयात्रा, गूंजे जय श्रीराम के नारे

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर गुरुवार की शाम भिंड शहर में भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत इस पदयात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मानपुरा गांव से प्रारंभ हुई यह यात्रा करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करते हुए भिंड शहर तक पहुंची, जहां जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। चल समारोह की शुरुआत मानपुरा गांव स्थित हनुमान जी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसके बाद श्रद्धालु जय-जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के साथ पदयात्रा पर निकले। बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे मार्ग को भक्तिमय माहौल में बदल दिया। यात्रा अलग-अलग मार्गों से होती हुई देर रात करीब 8 से 9 बजे के बीच भिंड शहर में प्रवेश कर गई। पूरे रास्ते श्रद्धालु रामभक्ति में लीन नजर आए। गह-जगह फूल बरसाकर यात्रा का स्वागतशहरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया और प्रसाद व जलपान की व्यवस्था की। पदयात्रा का समापन भिंड में गौरी तालाब के पास स्थित कालेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया। यहां भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना कर यात्रा के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया। आयोजकों ने बताया कि 22 जनवरी को तीन वर्ष पूर्व अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक आयोजन हुआ था। उसी की स्मृति में पिछले तीन वर्षों से लगातार यह शोभायात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा। इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से अमित बौहरे, महेंद्र भदौरिया, योगेंद्र भदौरिया, अवधेश शिवहरे, नींलेन्द्र तिवारी, दलवीर राठौर, लिटिल त्रिपाठी, देव विधोलिया, विनीत शर्मा, सचिन शर्मा, पूनम राजवत और अनुराग भदौरिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:49 pm

टक्कर लगते ही स्कूटी से उछलकर दूर जाकर गिरी दंपति:मेरठ के सदर बाजार इलाके में युवक ने लापरवाही से दौड़ाई बाइक, भीड़ का हंगामा

मेरठ के सदर अरविंद पुरी निवासी राजेंद्र मित्तल सराफ हैं। हर रोज वह अपनी पत्नी शशि मित्तल के साथ काली पलटन मंदिर जाते हैं। गुरुवार शाम भी वह मंदिर से वापस घर लौट रहे थे। बालाजी मंदिर मोड़ से जैसे ही उन्होंने सड़क पार करने का प्रयास किया, तभी सदर शिव चौक की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक ने लापरवाही से बाइक दौड़ते हुए उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। पहले तीन तस्वीरें देखिए... टक्कर लगते ही घायल हुई दंपति टक्कर लगते ही राजेंद्र मित्तल और उनकी पत्नी शशि मित्तल सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए। उनकी स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते देख लोग उस तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया और किसी तरह दंपति को संभालते हुए सड़क के एक तरफ बैठाया। महिला के चेहरे और सिर में आई चोट हादसे में दंपति को गंभीर चोट लगी थी। हालांकि शशि मित्तल के चेहरे और सिर से खून निकल रहा था। आसपास के लोगों ने दोनों को पानी लाकर पिलाया। परिवार के बारे में पूछा तो पता चला कि बेटा वृंदावन गया हुआ है। कुछ देर बाद ही राजेंद्र मित्तल के पड़ोसी वहां आ गए और दोनों को कार की मदद से ले जाकर उपचार दिलवाया। युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में एक्सीडेंट करने वाले युवक की पहचान मेहताब निवासी अलतीशान के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह रक्षाबंधन के पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर लौट रहा था। कुछ ही देर में सदर बाजार पुलिस मौके पर आ गई और उन्होंने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों वाहन भी अपने कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिए। CO बोली- तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई CO कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि इस मामले में अभी दंपति पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर उनकी तरफ से तहरीर मिलती है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल परिवार के लोग दंपति का उपचार करा रहे हैं। युवक को हिरासत में रखा गया है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:41 pm

बाइक फिसलने से युवक घायल, सिर में लगी चोट:लोगों ने नईगढ़ी अस्पताल पहुंचाया, जुडमनिया गांव के पास हादसा

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जुडमनिया गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे चालक सड़क पर गिर पड़ा। घायल को इलाज के लिए नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद परिजन उसे अपने साथ ले गए हैं। हादसा गुरुवार रात करीब 9:30 बजे जुडमनिया-मुरली मार्ग पर हुआ। जुडमनिया गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रामसुख साकेत अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी अचानक गांव के पास ही उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज रफ्तार में सड़क पर फिसल गई। इस हादसे में रामसुख को काफी चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल रामसुख को संभाला। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:41 pm

संभल में 8 बीघा सरकारी भूमि पर 40 मकान:अल्लीपुर खुर्द में पैमाइश, अवैध कब्जों पर धारा 67 की कार्रवाई होगी

संभल जिले के अल्लीपुर खुर्द गांव में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। तहसील प्रशासन ने आठ बीघा सरकारी जमीन पर बने 40 मकानों की पैमाइश की है। इनमें बंजर भूमि पर 22 और खलियान की भूमि पर 15 मकान शामिल हैं। इसके अलावा, खाद के गड्ढे और खेल के मैदान की भूमि पर किए गए कब्जों को भी मुक्त कराया गया है। यह कार्रवाई हयातनगर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर खुर्द गांव में हुई। गाटा संख्या 411 क की लगभग छह बीघा बंजर भूमि पर 22 मकानों का निर्माण पाया गया। इसी तरह, गाटा संख्या 415 की दो बीघा खलियान भूमि पर 15 मकान बने हुए मिले। प्रशासनिक टीम ने गाटा संख्या 237 (खेल का मैदान) और गाटा संख्या 238 (खाद के गड्ढे) पर किए गए कब्जों को भी हटाया। गुरुवार दोपहर 2 बजे कानूनगो उरमान सिंह और हल्का लेखपाल सरजीत कुमार के नेतृत्व में पांच लेखपालों की टीम, जिसमें ज्ञानेश कुमार और शहराज उस्मानी भी शामिल थे, मौके पर पहुंची। लेखपाल सरजीत कुमार ने बताया कि गांव के दो व्यक्तियों द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी शिकायत के आधार पर टीम ने गांव में फीता डालकर पैमाइश की है। अब सरकारी जमीन पर बने मकानों को चिह्नित कर उनके मालिकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद तहसीलदार न्यायालय में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:35 pm

झिरी शकर कारखाना श्रमिक आंदोलन पर, क्रमिक भूख हड़ताल शुरू:नेपानगर विधायक ने कलेक्टर से मिलने को कहा, समझौते का पालन न होने से आक्रोश

बुरहानपुर के ग्राम झिरी स्थित नवलसिंह सहकारी शकर कारखाना के श्रमिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 20 जनवरी से आंदोलन कर रहे हैं। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित इस कारखाने के सामने श्रमिकों ने गुरुवार से क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। आज शाम नेपानगर विधायक मंजू दादू ने आंदोलन स्थल पहुंचकर श्रमिकों से मुलाकात की। विधायक मंजू दादू ने श्रमिकों को सलाह दी कि वे कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर से आग्रह किया जाए कि समझौता पत्र पर कारखाना के एमडी से चर्चा कर उसे भोपाल भेजा जाए। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे भोपाल में सहकारिता मंत्री से बात कर समझौते को लागू करवाने का प्रयास करेंगी। तीन महीने में कुछ नहीं हुआ, इसलिए आक्रोशराष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष ललित कश्यप ने बताया कि यह हड़ताल नवलसिंह सहकारी शकर कारखाना प्रबंधन और श्रमिक संघ के बीच अक्टूबर 2023 में हुए समझौते का पालन न होने के कारण की जा रही है। उन्होंने कहा कि समझौते के तीन माह बीत जाने के बाद भी उस पर अमल नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। कश्यप के अनुसार, जुलाई 2023 से कार्यरत श्रमिक कर्मचारियों को शासन द्वारा स्वीकृत महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2022-23 में हुए समझौतों का भी उल्लंघन किया गया है। उन्होंने बताया कि 1990 से लगातार समझौते होते आए हैं, लेकिन अब उन पर अमल नहीं हो रहा है। ललित कश्यप ने यह भी बताया कि पिछले 40 वर्षों में इस समय कारखाना सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कम मजदूरों के साथ भी अच्छा उत्पादन और रिकवरी हो रही है, लेकिन कर्मचारियों को केवल मजदूर बनकर काम करना पड़ रहा है। रिक्त पदों पर भी 10 से 12 हजार रुपए में काम करवाया जा रहा है। कारखाने में कुल 450 कर्मचारी कार्यरत हैं। श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि यदि 28 जनवरी तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे 29 जनवरी से आमरण अनशन शुरू कर देंगे। 20 जनवरी से कर रहे आंदोलनगौरतलब है कि कर्मचारियों ने 20 जनवरी से आंदोलन शुरू किया। पहले दिन काली पट्टी बांधकर काम किया। दूसरे दिन कारखाने के गेट के पास विरोध प्रदर्शन किया। तीसरे दिन गुरुवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की। 27 जनवरी को दोपहर एक बजे एक घंटा नो वर्क ड्यूटी की जाएगी। 28 जनवरी को स्लो डाउन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:34 pm

कन्नौज में दबंग ने दुकान में घुसकर सामान फेंका, VIDEO:एसपी आवास के पास युवकों ने की मारपीट, दुकान में तोड़फोड़

कन्नौज में एसपी आवास के पास एक परचून दुकानदार पर युवकों ने हमला कर दिया। दुकान में रखा सामान उठाकर फेंक दिया। मारपीट और उपद्रव से चौराहे पर अफरातफरी मच गई। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गोलकुआं चौराहे का है। यहां गुरुवार शाम एक परचून दुकान पर तीन युवक पहुंचे और सिगरेट की डिब्बी मांगी। दुकानदार अमित तिवारी ने सिगरेट की डिब्बी दे दी, जिसे युवक ने अपनी जेब में डाल लिया और आपस मे बातचीत करने लगे, कुछ देर बाद दुकानदार ने पैसे मांगे तो युवक ने फिर सिगरेट की डिब्बी मांगी। दुकानदार ने बताया कि वह डिब्बी दे चुका है तो युवक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। दुकानदार ने जब उसका विरोध किया तो युवक ने फोन कर अपने 8 से 10 साथियों को बुला लिया। सभी ने एकजुट होकर दुकानदार पर हमला कर दिया और मारपीट करते हुए अमित तिवारी व उनके साथियों को घायल कर दिया। जब दुकानदार ने शटर बन्द करने का प्रयास किया तो वहां रखा सामान हमलावरों ने फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना देने पर हमलावर पथराव करते हुए भाग गए। मारपीट और उपद्रव के दौरान चौराहे पर भगदड़ मच गई। ये घटना एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर है। मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार अमित तिवारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह में बताया कि दुकान पर झगड़ा हुआ है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:34 pm

झांसी में बच्ची से रेप के दोषी को उम्रकैद:तीन साल पहले सात साल की बच्ची से हुई थी दरिंदगी

झांसी न्यायालय स्थित विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट नेयाज अहमद अंसारी की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी पर दो लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। यह फैसला साल 2022 में उल्दन थाना क्षेत्र में सात साल की बच्ची से रेप के मामले में आया है। अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे विशेष शासकीय अधिवक्ता विजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि 17 नवंबर 2022 को उल्दन थाने में पीड़िता की मां ने गांव के ही रहने वाले रविन्द्र अहिरवार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में महिला ने बताया था कि वह खेती के काम से खेत पर गई हुई थीं और घर पर उनकी सात साल की बेटी अकेली थी। इसी दौरान आरोपी रविन्द्र अहिरवार घर पहुंचा और बच्ची को बहला-फुसलाकर पास ही स्थित एक खंडहर में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जब महिला खेत से वापस लौट रही थीं तो उन्होंने आरोपी को खंडहर से अस्त-व्यस्त कपड़े ठीक करते हुए भागते देखा। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि बच्ची बेहद डरी हुई थी और उसके निजी अंगों में गंभीर चोटें थीं।पूछताछ करने पर बच्ची ने आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मेडिकल जांच में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। मामले की सुनवाई के बाद गुरुवार को अदालत ने रविन्द्र अहिरवार को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई और दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:32 pm

बरेली में नाले में गिरकर मासूम की मौत:घर के बाहर खेलते हुए खुले नाले में गिरा, इकलौते बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम

यूपी में खुले नालों और असुरक्षित निर्माण कार्यों ने एक बार फिर एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दी हैं। नोएडा में हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब बरेली के भोजीपुरा से विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां प्रशासन और ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही के कारण डेढ़ साल के मासूम प्रयाग को अपनी जान गंवानी पड़ी। घर के ठीक सामने बने गहरे नाले ने उस वक्त काल का रूप ले लिया जब बच्चा वहां खेल रहा था। वोट नहीं देने पर जानबूझकर बनाया नालाबरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो किसी का भी कलेजा चीर दे। एक लाचार पिता अपनी गोद में अपने डेढ़ वर्षीय मृत बच्चे प्रयाग को लिए बैठा है- यह मौत कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि एक प्रधान को वोट नहीं देने का नतीजा है। मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव में घर के पास बने एक अवैध नाले ने इस मासूम की जिंदगी छीन ली। परिवार का आरोप है कि जिस नाले को मौत का कारण बताया जा रहा है, वह न केवल अवैध है बल्कि उसे चुनावी रंजिश के चलते जानबूझकर खतरनाक स्थिति में छोड़ा गया था। देखे 3 तस्वीरें ..... खेलता हुआ बचपन नाले की गंदगी में समायाजानकारी के मुताबिक, जितेंद्र का डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रयाग गुरुवार दोपहर को घर के पास ही खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक पास ही बने गहरे नाले में जा गिरा। जब तक परिजनों की नजर पड़ी और उसे बाहर निकाला गया, मासूम की सांसें उखड़ चुकी थीं। बदहवास परिजन उसे लेकर तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है और परिवार का इकलौता चिराग बुझ जाने से कोहराम मचा हुआ है। अनसुनी रही मुख्यमंत्री पोर्टल तक की गुहारमृतक मासूम के दादा रामदास ने व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि यह नाला सरकारी नक्शे में दर्ज ही नहीं है, बल्कि प्रधान पति रामकिशोर ने इसे अवैध तरीके से बनवाया था। परिवार ने इसे लेकर कई बार शिकायत की थी, यहाँ तक कि करीब एक माह पूर्व 'मुख्यमंत्री पोर्टल' (आईजीआरएस) पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर भोजीपुरा पुलिस गांव आई भी थी और निस्तारण के निर्देश दिए थे, लेकिन रसूख के आगे कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई। न तो नाले को बंद कराया गया और न ही उसे ढका गया, जिसका नतीजा आज इस मासूम की मौत के रूप में सामने आया है। प्रधान पति पर मुकदमा दर्जहादसे से आक्रोशित परिजन बच्चे का शव लेकर सीधे भोजीपुरा थाने पहुंचे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर प्रधान पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:31 pm

श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक श्रीरामलला का पाटोत्सव महोत्सव मनाया गया:श्रीराम यंत्र पर प्रभु श्रीरामलला की स्थापना कर विधिवत पूजन किया

श्रीरामलल्ला के पाटोत्सव महोत्सव–2026 के पावन अवसर पर गुरुवार, 22 जनवरी को मणिरामदास की छावनी, वासुदेव घाट में यह महोत्सव श्रद्धा एवं भक्ति भाव से हुआ। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष, महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम को सादगीपूर्वक आयोजित किया गया। महंत नृत्यगोपाल दास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं शतायु होने की मंगलकामना का संकल्प इस अवसर पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं शतायु होने की मंगलकामना का संकल्प भी लिया गया।विदित हो कि 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीरामलला अपने जन्मस्थान पर विराजमान हुए थे। तभी से श्रीरामलल्ला अयोध्या जी सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में श्रीराम यंत्र पर प्रभु श्रीरामलला की स्थापना कर विधिवत पूजन किया गया तथा भक्तों के मध्य उसका वितरण भी किया गया। 108 आचार्यों द्वारा सामूहिक रूप से सुंदरकाण्ड का पाठ किया गयागुरुवार को सम्पन्न इस धार्मिक अनुष्ठान में मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास तथा ज्योतिषाचार्य डॉ. आचार्य राजानंद शास्त्री (डॉ. हरीश शास्त्री) द्वारा वैदिक विधि से पूजन सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर 108 आचार्यों द्वारा सामूहिक रूप से सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया तथा श्रीराम रक्षा यंत्र का पूजन एवं श्रीराम रक्षा स्तोत्र का सस्वर पाठ सम्पन्न हुआ।ज्योतिषाचार्य डॉ. आचार्य राजानन्द शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम रक्षा यंत्र का निर्माण चाँदी पर किया गया है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से श्रद्धालु भक्तों तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस यंत्र से भक्तों को आध्यात्मिक, मानसिक एवं दैहिक लाभ की अनुभूति हो रही है।उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम अत्यंत भव्य रूप में आयोजित किया जाना प्रस्तावित था, किंतु ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम को सीमित स्वरूप में सम्पन्न किया गया। साथ ही ब्राह्मणों को विशेष संकल्प प्रदान किया गया कि वे श्री महाराज जी की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए पाठ एवं जप करें, जिससे श्री महाराज जी शतायु हों और पुनः स्वस्थ होकर अपने शिष्यों एवं श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करते रहें।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:27 pm

अतिक्रमण हटाने का नोटिस देने पहुंचे लेखपाल...दबंगों ने पीटा:चौबेपुर के डेगरुपुर में सरकारी दस्तावेज भी फाड़े; राजस्व कर्मियों ने घेरा थाना

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक लेखपाल पर दबंगों ने हमला कर दिया। सरकारी आदेश का पालन कराने पहुंचे लेखपाल के साथ मारपीट की गई और उनके सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए गए। यह घटना डेगरुपुर गांव में हुई। खबर को पढ़िए विस्तार से... रौना कला के लेखपाल सतीश यादव गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे डेगरुपुर गांव पहुंचे थे। वे तहसीलदार न्यायिक सदर वाराणसी के आदेश पर और एक आईजीआरएस प्रार्थना पत्र की जांच के संबंध में विपक्षी रघुनाथ यादव को अतिक्रमण हटाने का नोटिस देने गए थे। दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा लेखपाल के अनुसार, जैसे ही वे मौके पर पहुंचे, आरोपी रघुनाथ यादव और उनके परिजनों ने उन्हें घेर लिया। दबंगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला किया। आरोपियों ने लेखपाल के हाथ से सरकारी फाइल, नजरी नक्शा और महत्वपूर्ण नोटिस छीनकर फाड़ दिए। 20 लेखपाल चौबेपुर थाने पहुंचे घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। लगभग 20 लेखपाल तुरंत चौबेपुर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए तहरीर दी। लेखपाल संघ ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कार्य बहिष्कार जैसा कदम उठा सकते हैं। गांव के सुरेंद्र पाल ने बताया कि सरकारी जमीन खाली कराने का प्रार्थना पत्र उन्होंने ही दिया था। हालांकि, उन्होंने लेखपाल के सरकारी दस्तावेज फाड़ने जैसी घटना से इनकार किया। थानाध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने बताया ''तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं''

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:25 pm

देवरिया में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण:भू-माफिया ने नायब तहसीलदार को दी चुनौती, काम रोकने से किया इनकार

देवरिया जिले के बलटिकरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। यहां भू-माफिया ने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार को काम रोकने से इनकार कर दिया और उन्हें चुनौती दी। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बलटिकरा निवासी एक व्यक्ति ने तहसीलदार से लिखित शिकायत की थी कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार ने नायब तहसीलदार को तत्काल मौके पर भेजकर निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए थे। जब नायब तहसीलदार अवैध निर्माण स्थल पर पहुंचे, तो वहां मौजूद भू-माफिया ने सरकारी आदेश मानने से इनकार कर दिया। दबंग व्यक्ति ने अधिकारी को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा, किसी के कहने पर काम नहीं रुकेगा, आपके कहने से भी नहीं रुकेगा। वीडियो में नायब तहसीलदार निर्माण रोकने की अपील करते दिख रहे हैं, जबकि भू-माफिया बेखौफ होकर काम जारी रखने की बात कह रहा है। इस घटना ने प्रशासनिक कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम लोगों में रोष है। बलटिकरा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं। प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण भू-माफियाओं के हौसले बढ़े हैं। अब जिला प्रशासन पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि इस मामले में क्या सख्त कार्रवाई की जाती है और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाता है या नहीं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:25 pm

PRSU प्रशासन ने RSS प्रचारक को मुख्य वक्ता बनाया:NSUI का विरोध; कुलपति के नाम की नई प्लेट बनवाई, पदनाम में लिखा- RSS कार्यकर्ता

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शासकीय कार्यक्रमों के नाम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े पदाधिकारियों को मंच दिए जाने को लेकर एनएसयूआई (NSUI) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। एनएसयूआई ने इसे विश्वविद्यालय की अकादमिक तटस्थता और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ बताया है। एनएसयूआई के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को RSS का वैचारिक मंच बनाने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल, 21 जनवरी 2026 को आयोजित “श्रीमंत शंकरदेव शोधपीठ लोकार्पण समारोह” में डॉ. कृष्ण गोपाल (माननीय सह-सरकार्यवाह, RSS) को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। इसके विरोध में आज NSUI ने जोरदार प्रदर्शन किया है। एनएसयूआई का कहना है कि यह निर्णय विश्वविद्यालय की शासकीय मर्यादाओं, अकादमिक निष्पक्षता और संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना के पूरी तरह विपरीत है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर कुलपति के नाम की पट्टिका लगाई। इस पर पदनाम लिखा था - कुलपति एवं RSS कार्यकर्ता। पाल ने कहा- RSS कोई शैक्षणिक संस्था नहीं बल्कि एक वैचारिक संगठन है। शासकीय विश्वविद्यालय किसी एक राजनीतिक या वैचारिक संगठन का मंच नहीं हो सकता। ऐसे में उनके पदाधिकारी को विश्वविद्यालय के मंच से मुख्य वक्ता बनाना विचारधारात्मक प्रचार की श्रेणी में आता है। एनएसयूआई के सवाल एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सवाल किए हैं कि— राजनीतिक एजेंडे का आरोप एनएसयूआई का आरोप है कि इस तरह के आयोजन संविधान की धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है। विश्वविद्यालय को एक विशेष राजनीतिक-वैचारिक एजेंडे का उपकरण बनाया जा रहा है। एनएसयूआई की मांग एनएसयूआई ने मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन सार्वजनिक रूप से स्पष्ट करे कि RSS से जुड़े व्यक्ति को किस हैसियत और किस नियम के तहत आमंत्रित किया गया। भविष्य में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सहित सभी शासकीय विश्वविद्यालयों में राजनीतिक या वैचारिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों को मुख्य वक्ता या मुख्य अतिथि बनाने पर तत्काल रोक लगाई जाए। ये रहे मौजूद इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के साथ मोनू तिवारी, गवेश साहू, अंकित बंजारे, सुजीत सुमेर, मनीष बंधे, शेख अरसलान, आलोक खारे, हर्ष शर्मा, यश देवांगन, भोला विश्वकर्मा सहित अन्य छात्र नेता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:22 pm

सोनभद्र में सरस मेला, बाल पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ:सीडीओ ने किया उद्घाटन, महापुरुषों के जीवन पर डाला प्रकाश

सोनभद्र में गुरुवार को डायट परिसर, उरमौरा, रावटसगंज में सरस मेला एवं बाल पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जागृति अवस्थी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। बाल पुस्तक प्रदर्शनी में 160 विद्यालयों के कक्षा तीन से आठ तक के 1000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में किताबें पढ़ने की रुचि बढ़ाना था, ताकि वे मोबाइल की दुनिया से निकलकर किताबों के माध्यम से अपना ज्ञान बढ़ा सकें। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की रुचिकर पुस्तकें रखी गई थीं, जिससे बच्चे कहानियों और गीतों के जरिए विषयों को आसानी से सीख सकें। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए और सीडीओ जागृति अवस्थी ने उनसे किताबों के विषयों पर चर्चा की। सरस मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया गया था, जिसमें कुल 16 स्टॉल लगाए गए। 50 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपने बनाए उत्पादों को बिक्री और प्रदर्शनी के लिए रखा। इस मेले में 700 से अधिक महिलाओं ने भागीदारी की। मेले में मिलेट्स फूड, सोया मिल्क पनीर, सोया मिल्क दही, सोया मक्खन, रागी के लड्डू, बांस के सामान, मूंज के उत्पाद, आधुनिक कपड़े और जैविक सब्जियां जैसे विभिन्न उत्पाद उपलब्ध थे। जन समुदाय से सैकड़ों लोगों ने इसमें भाग लिया, जिससे स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को पहचान मिली। उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उपयुक्त रोजगार अधिकारी ने बताया कि समूह द्वारा निर्मित सामग्रियां अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हेमंत सिंह और डीसी जीरामजी रविंद्र सिंह,जिला पंचायतीराज अधिकारी नमिता शरण , उपायुक्त स्वतः रोजगार सरिता सिंह , समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, योगेश पांडेय समस्त जिला समन्वयक ,सहित जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:21 pm

जालौन में मानसिक रोगी की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म:अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर पिता और मूक-बधिर मां की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि इस गंभीर मामले में रामपुरा थाना पुलिस शुरुआत में लीपापोती करने में जुटी रही। लेकिन जब प्रकरण उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया। तब जाकर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण व न्यायालय में बयान के लिए जिला मुख्यालय भेजा। घटना के बाद पीड़ित परिवार बेहद असहाय स्थिति में है। नाबालिग के पिता मानसिक रूप से बीमार हैं। जबकि मां मूक-बधिर है। बताया गया कि करीब एक माह पूर्व 20 दिसंबर 2025 को 13 वर्षीय किशोरी टीहर गांव के रहने वाले ज्ञानेंद्र दीक्षित पुत्र विजय शंकर दीक्षित की दुकान पर घरेलू सामान लेने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना से आहत बच्ची ने किसी तरह अपने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बावजूद आरोप है कि थाना स्तर पर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि कार्रवाई न होने पर वे नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी। इसके बावजूद पुलिस ने एक ग्राम प्रधान के कथित इशारे पर तहरीर बदलवाकर मामले को छेड़छाड़ तक सीमित करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, गंभीर अपराध को दबाने के लिए पीड़िता के पिता से चिकित्सकीय परीक्षण न कराने की बात भी कहलवाई गई। गुरुवार को पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया। परिजनों का कहना है कि बच्ची की शारीरिक स्थिति भी ठीक नहीं है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि बच्ची की हालत गंभीर है। उसे लगातार चिकित्सकीय देखरेख की आवश्यकता है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:20 pm

अवैध खनिज परिवहन पर बागपत प्रशासन ने की कार्रवाई:10 वाहन सीज, 6.31 लाख का जुर्माना लगाया

बागपत में अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने बड़ौत थाना क्षेत्र में गिट्टी और सैंड स्टोन का अवैध परिवहन कर रहे 10 वाहनों को सीज किया है। खनन अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 10 वाहन अवैध रूप से खनिज परिवहन करते पाए गए। जांच में सामने आया कि इन वाहनों के पास आवश्यक आईएसटीपी (ISTP) या ट्रांजिट पास जैसे वैध दस्तावेज नहीं थे, जो खनन नियमों का उल्लंघन है। खनन विभाग ने सभी 10 वाहनों पर कुल 6.31 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। खनन अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहकर इस अभियान की निगरानी कर रहे थे। उनकी अगुवाई में टीम ने सघन जांच कर अवैध खनिज परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया। इससे पहले 20 जनवरी को भी खनन विभाग ने बिना ट्रांजिट पास खनिज परिवहन कर रहे 3 वाहनों पर कार्रवाई की थी और 1.64 लाख रुपए का जुर्माना वसूला था। इन लगातार कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन अवैध खनन और खनिज परिवहन के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपना रहा है। अधिकारियों के अनुसार, वैध दस्तावेजों के बिना खनिज परिवहन से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है। इसके अलावा, ओवरलोडिंग से सड़कों को क्षति, दुर्घटनाओं का खतरा और पर्यावरणीय असंतुलन जैसी गंभीर समस्याएं भी पैदा होती हैं। इन्हीं कारणों से जिले के प्रमुख मार्गों, हाईवे, अंतरजनपदीय सीमाओं और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है। खनन अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान जारी रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के वाहन सीज करने के साथ-साथ उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:18 pm

लखनऊ में ईपीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन:₹7500 प्रतिमाह पेंशन की मांग, प्रदर्शनकारी बोले- महाआंदोलन करेंगे

लखनऊ में गुरुवार को ईपीएस- 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले पेंशनरों ने विरोध प्रदर्शन किया। पेंशन बढ़ोत्तरी, महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा जैसी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। गोमती नगर स्थित ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय पर मांगे ना पूरी होने पर नाराजगी जताई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.एस तिवारी ने बताया कि केन्द्रीय श्रम मंत्री को संबोधित ज्ञापन ईपीएफओ आयुक्त को सौंपा है। पेंशन बढ़ोतरी का बार-बार आश्वासन देने के बावजूद अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है I सरकार अलग अलग योजनाओं में बिना किसी अंशदान के तीन चार हजार पेंशन बांट रही है। ये बेहद अफसोसनाक है कि हमारी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। 81 लाख वृद्ध पेंशनरों के साथ अन्याय प्रदर्शन में शामिल उमाकांत सिंह ने कहा कि ईपीएस- 95 पेंशनरों को 30-35 साल अपने सेवा काल में नियमित पेंशन अंशदान ईपीएफओ में जमा करने के बावजूद औसतन 1171 रुपए मासिक पेंशन दी जा रही है। जो कि देश के 81 लाख वृद्ध पेंशनरों के साथ अन्याय है। न्यूनतम पेंशन 7500 हजार रुपए किए जाने की मांग पेंशनर्स ने केंद्र सरकार से आगामी बजट में न्यूनतम पेंशन 7500 हजार रुपए किए जाने की मांग की। प्रदर्शन में अपट्रान की महिला पेंशनर, रोडवेज, आवश्यक वस्तु निगम, एचएएल, आईटीआई, सीड कॉरपोरेशन, एफसीआई, वन निगम, निर्माण निगम सहित कई निगमों और निजी संस्थाओं के पेंशनर शामिल हुए। मांगे पूरी न होने पर भविष्य में महा आंदोलन की चेतावनी दी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:16 pm

लखीमपुर में युवक को जिंदा जलाने की कोशिश:चौराहे पर पेट्रोल डालकर खोखा फूंका, एक घायल

लखीमपुर में भीरा थाना क्षेत्र के ईंट कुटी चौराहे पर गुरुवार रात एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक खोखे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में खोखा संचालक रवि गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार रात रवि गुप्ता अपने खोखे में सामान रख रहे थे। इसी दौरान उनका विवाद सोबरन यादव से हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद सोबरन यादव तीन-चार अन्य लोगों के साथ मौके पर दोबारा पहुंचा। उसने खोखे में रखा पेट्रोल निकालकर पहले खोखे पर और फिर रवि गुप्ता पर डाला, जिसके बाद माचिस से आग लगा दी। आग की चपेट में आने से रवि गुप्ता बुरी तरह झुलस गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इस घटना में खोखा पूरी तरह जलकर राख हो गया। घायल रवि गुप्ता को तुरंत बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर कर दिया गया। उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी को भी उपचार दिया गया, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही भीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:13 pm

वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला जिंदा कारतूस:दिल्ली होते हुए दम्माम जाने की थी तैयारी, CISF ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम उस वक्त सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए, जब चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद हुआ। जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। दिल्ली होते हुए दम्माम जाने की थी तैयारीजानकारी के मुताबिक, बिहार के अकबरपुर, रोहतास का रहने वाला वसीम अकरम (31) पुत्र अकील अहमद खान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1049) से शाम करीब 4 बजे दिल्ली जाने वाला था। दिल्ली पहुंचने के बाद उसे रात 8:30 बजे की कनेक्टिंग फ्लाइट से सऊदी अरब के दम्माम शहर के लिए उड़ान भरनी थी। यात्री ने बोर्डिंग पास ले लिया था। स्कैनर से जांच के दौरान मिला कारतूसमामले का खुलासा तब हुआ जब यात्री सीआईएसएफ (CISF) के सुरक्षा घेरे में पहुंचा। उसके द्वारा लिए जाए जा रहे सामानों की स्कैनिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात जवानों को बैग के भीतर कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। उसके बाद सघन तलाशी ली गई तो बैग से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। कारतूस मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने वसीम को घेरे में ले लिया और उसे हवाई यात्रा करने से रोक दिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई। वसीम नहीं दिखा पाया कोई वैध दस्तावेजशुरुआती पूछताछ में यात्री कारतूस के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। ऐसे में स्थानीय अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही सीआईएसएफ के जवानों द्वारा फूलपुर पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो और एलआईयू के बारे में इसकी सूचना दी गई। बाद में यात्री को बाबतपुर पुलिस चौकी पर पहुंचाया गया। फिलहाल, पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि क्या यह कारतूस किसी लाइसेंसी हथियार का है, जिसे यात्री भूलवश साथ ले आया, या फिर इसके पीछे कोई साजिश या आपराधिक इरादा था। यात्री को पुलिस कस्टडी में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक यात्री से पूछताछ चलती रही। यह भी बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इसी साल दो यात्रियों के बैग से कारतूस बरामद हो चुके हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:12 pm

मेरठ में बसंत पंचमी की धूम:छतों पर पतंगबाजी की तैयारियां , पतंग बाजारों में उमड़ी भीड़

मेरठ में बसंत पंचमी पर उत्सव का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही लोगों में बसंत को लेकर खासा उत्साह नजर आया। परंपरा के अनुसार छतों पर पतंग उड़ाने की तैयारियां हुईं और बाजारों में पीली पतंगों की डिमांड बढ़ गई। शहर के पतंग बाजारों में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की भारी भीड़ रही। दुकानदारों ने बताया कि इस बार बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रही। साथ ही सादा मांझा और पर्यावरण सुरक्षित सामग्री की मांग बढ़ी है। बसंत पंचमी को लेकर घरों की छतों पर सफाई और सजावट की गई। बच्चों में पर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। बाजारों में पीले फूलों, प्रसाद और वाद्ययंत्रों की दुकानों पर रौनक रही। ढोल, मंजीरा और संगीत ने माहौल को और उत्सवमय कर दिया। कई क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की गईं और सोशल मीडिया पर भी बसंत पंचमी की तस्वीरें वायरल होती रहीं। पतंग उड़ाने के दौरान सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। प्रशासन ने चीनी मांझे से बचने की अपील की और लोगों ने पारंपरिक तरीके से पर्व मनाने का संकल्प लिया। कुल मिलाकर बसंत पंचमी ने पूरे शहर को रंग, उमंग और उल्लास से भर दिया।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:12 pm

चौगुर्जी गांव में विकास पहुंचा, 109 परिवारों की तकदीर बदली:भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गांव में डीएम की पहल से मिली सुविधाएं

लखीमपुर में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित चौगुर्जी गांव, जो वर्षों से नदी और दुर्गम भौगोलिक स्थिति के कारण विकास से वंचित था, अब मुख्यधारा से जुड़ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार की योजनाओं और जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल से गांव के 109 परिवारों को बुनियादी सुविधाएं मिली हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और निघासन विधायक शशांक वर्मा ने कर्णाली और मोहना नदी पर बने पांटून पुल का लोकार्पण किया। इस पुल के निर्माण से गांव तक पहुंचने का समय दो घंटे से घटकर कुछ मिनट रह गया है। अब एंबुलेंस, स्कूल बस और अन्य आवश्यक सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी 109 परिवारों को नल से शुद्ध पेयजल की सुविधा मिली है। इससे वर्षों से आर्सेनिक युक्त पानी पीने की समस्या का समाधान हुआ है। इसके अतिरिक्त, गांव में 20 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं, जिससे रात के समय रोशनी और सुरक्षा में सुधार हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। परिषदीय विद्यालयों में सोलर विद्युत व्यवस्था, स्मार्ट क्लास और नया फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। इससे सीमांत क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक शशांक वर्मा और जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया। जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड सौंपे गए और किसानों को मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत उथले नलकूप योजना का लाभ दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें वर्षों बाद बुनियादी सुविधाएं मिली हैं। चौगुर्जी गांव में हुए ये विकास कार्य जिले में चल रहे व्यापक विकास प्रयासों को दर्शाते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:11 pm

नर्मदापुरम में मतदाता सूची प्रक्रिया पर कांग्रेस के गंभीर आरोप:युवा कांग्रेस ने BLO दबाव का आरोप लगाकर हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी

नर्मदापुरम में एसआईआर के तहत मतदाताओं के नाम जोड़ने काटने की चल रही दावा-आपत्ति के प्रक्रिया पर कांग्रेस ने सवाल उठाए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवकांत पांडे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने गुरुवार को मामले में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम राजीव रंजन पांडे को ज्ञापन सौंपकर एसआईआर की प्रक्रिया को निष्पक्ष करने का आग्रह करते हुए चेतावनी दी। कहा कि गड़बड़ी होती है तो हम हाईकोर्ट तक जाएंगे। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नर्मदापुरम में षड्यंत्र पूर्वक सत्तारूढ़ दल के BLA द्वारा BLO पर पात्र मतदाताओं का नाम काटने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने बताया नगर के विभिन्न वार्डों में अलोकतांत्रिक और तरीके से अनावश्यक व्यक्तियों द्वारा पात्र मतदाताओं के नाम काटने के लिए BLO को आपत्ति दर्ज कराई जा रही है, जो असंवैधानिक है। हमने ज्ञापन के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की इस प्रक्रिया के अंतर्गत पारदर्शी तरीके से और गड़बड़ी कर रहे BLO पर कार्रवाई की जाए। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएं और मतदाता सूची से विलोपित किए गए नामों को सार्वजनिक कर उपलब्ध कराया जाए। जिलाध्यक्ष बोले- शहर में ऐसे कई मामलेकांग्रेस के रिजवान खान ने बताया मैं बूथ नंबर 55 से कांग्रेस का बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) हूं। मेरे नाम से ही किसी ने इटारसी निवासी रोहित सूर्यवंशी ने नाम कटवाने के लिए आपत्ति लगाई। जबकि आपत्तिकर्ता से बात करने पर पता चला कि उसके द्वारा किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं लगाई गई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवकांत पांडे ने बताया ऐसे कई मामले शहर के अत्यधिक वार्डों में देखने को मिल रहे। जिसके लिए बिना दबाव में निष्पक्ष तरह से कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवकांत पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष अनोखी राजोरिया, नगर अध्यक्ष कमलेश बाथरे, धर्मेंद्र तिवारी, फैज़ान उल हक़ , अजय सैनी, इरारसी नगर अध्यक्ष कन्हैया गोस्वामी, प्रताप ठाकुर, गुलाम हैदर, जिला प्रवक्ता अनिल रैकवार, सूरज तिवारी, कुलदीप राठौर , अमित खत्री, अजय दुबे, गुलरेज़ बेग, सिराज खान समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:11 pm

बकाया वसूलने गए बिजली कर्मियों को दौड़ाकर पीटा, VIDEO:कनेक्शन काटने पर धारदार हथियारों और ईंट से हमला,हेलमेट टूटा, सिर फटा, 3 घायल

सीतापुर में गुरुवार को बकाया वसूलने गई बिजली विभाग की टीम पर गांववालों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को दौड़ाकर पीटा। ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला किया। मारपीट में 3 कर्मचारी घायल हो गए। सूचना पर जेई मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया गया, लेकिन तब तक हमला करने वाले भाग चुके थे। घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कर्मचारियों की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस गांववालों की तलाश कर रही है। मामला पिसावां थाना क्षेत्र के गडासा गांव का है। अब जानिए पूरा मामला... टेक्नीशियन अजीत कुमार पांडे, शुभम कुमार, राहुल कुमार सिंह और अनूप कुमार देवगंवा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात हैं। गुरुवार दोपहर तीनों कर्मचारी गडासा गांव में बिजली बिल के बकाया की वसूली करने पहुंचे थे। टीम ने कई उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा कराई। जिन उपभोक्ताओं ने भुगतान नहीं किया, उनके कनेक्शन काट दिए। देर शाम वसूली टीम गांव निवासी सियाराम के घर पहुंची। उन पर करीब 28 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था। भुगतान न करने पर टीम खंभे के पास पहुंचकर कनेक्शन काटने लगी। तभी सियाराम और उसके साथियों ने हमला कर दिया। धारदार हथियारों से वार किए। ईंट-पत्थर बरसाते हुए बिजलीकर्मियों को गिराकर पीटा। हमले के दौरान एक कर्मचारी वीडियो बनाने लगा, तो उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। इस हमले में शुभम कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। वह हेलमेट पहने थे, जो हमले में टूट गया। अन्य कर्मचारियों को भी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही जूनियर इंजीनियर रजनी कुमार रावत मौके पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया। घायल कर्मचारियों को उपचार के बाद देर रात पिसावां थाने लाया गया। उपकेंद्र के टेक्नीशियन अजीत कुमार पांडे ने थाने में शिकायत दी। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, धारदार हथियार से हमला करने और सरकारी अभिलेख और मोबाइल तोड़ने के आरोप लगाए हैं। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ------------------------ ये खबर भी पढ़ें 50 हिंदू लड़कियों के AI से अश्लील वीडियो बनाए, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया; मिर्जापुर में 5 जिम मालिक अरेस्ट मिर्जापुर में जिम की आड़ में चल रहे जबरन धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। दो लड़कियों की शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी और एक जिम मालिक फरीद अहमद को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:10 pm

चंडीगढ़ में पत्थर से सिर फोड़कर दोस्त की हत्या:नामी स्कूल के सामने बैठकर शराब पी रहे थे, कहासुनी के बाद हमला किया

चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में नामी स्कूल के सामने गुरुवार रात करीब 9 बजे युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना को उसके दोस्त ने ही अंजाम दिया। शराब पीने के दौरान दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने पत्थर उठाकर सिर पर मार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान विवेक उर्फ शैंकी (36) के रूप में हुई है, जो मोहाली के बढ़माजरा का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार विवेक अपने दोस्त के साथ स्कूल के सामने बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। सिर पर लगातार पत्थर से हमलापुलिस जांच में सामने आया है कि विवाद बढ़ने पर विवेक के साथी ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर कई बार मारा। गंभीर चोट लगने से विवेक वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। आरोपी उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गया। राहगीर ने पुलिस को दी सूचनाकुछ समय बाद वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने उसे पड़ा देखा। उसके सिर से खून बह रहा था। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना-39 के प्रभारी इंस्पेक्टर रामदयाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाई गई। पुलिस ने मौके से जरूरी सबूत भी जुटाए। अस्पताल में इलाज के दौरान मौतपुलिस ने विवेक को तुरंत सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिसपुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि विवेक का तलाक हो चुका था।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:00 pm

बीजापुर में हिंदू समाज का सम्मेलन संपन्न:धर्म-संस्कृति संरक्षण और एकजुटता पर जोर, भजन-कीर्तन के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी हुए

बीजापुर के सांस्कृतिक मैदान में हिंदू समाज का एक दिवसीय सम्मेलन गुरुवार को संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर धर्म, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण को सशक्त बनाना था। सम्मेलन के दौरान मंडली टीम द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए गए। संत-महात्माओं की उपस्थिति में पूजा-पाठ और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। छोटे बच्चों ने भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं। धर्म और संस्कृति के संरक्षण पर दिया जोर वक्ताओं ने अपने संबोधन में सामाजिक एकता, समरसता और सनातन मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से एकजुट रहने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने का आह्वान किया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और समाज के सदस्यों ने सहभागिता की। उपस्थित लोगों ने सनातन संस्कृति के संरक्षण और उसके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:59 pm

घाटमपुर में ट्रैक्टर की टक्कर, बाइक सवार की मौत:ग्रामीणों ने एक घंटे जाम लगाया, एसीपी के वीडियो कॉल पर समझाने पर माने

घाटमपुर के ईटर्रा में ईंट लोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग पर जाम लगाकर चालक को बुलाने की मांग पर हंगामा काटा। पुलिस ने परिजनो और ग्रामीणों को समझाकर अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ईटर्रा गांव के मजरा कंठीपुर निवासी 55 वर्षीय कूड़हादीन संख्वार बाइक लेकर घर से बाजार करने गए थे, देर शाम वह घर वापस लौट रहे थे, तभी ईटर्रा गांव के पास पहुंचते ही ईंट लोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक भाग निकला। जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग पर जाम लगाकर ट्रैक्टर चालक को मौके पर बुलाने की मांग शुरू कर दी। घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने परिजनो और ग्रामीणों से वीडियो कॉल पर बात करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसपर ग्रामीण माने है। इसके बाद पुलिस ने अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि वह हाईकोर्ट गए हुए थे, घटना की सूचना पर वीडियो कॉल के माध्यम से परिजनो और ग्रामीणों को समझाया है, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:59 pm

आगरा में चलती कार में लगी आग:जिंदा जल गया कार चालक, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के मघटई में कार में आग लग गई। आग में कार चालक जिंदा जल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस औ फायर ब्रिगेड पहुंच गई। आग पर काबू पाया। कार से शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। खबर अपडेट की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:54 pm

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया:लाइवलीहुड कौशल विकास मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप, राज्यपाल को ज्ञापन

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने लाइवलीहुड कौशल विकास मिशन में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। पार्टी ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। यह प्रदर्शन आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुआ। गोंगपा का आरोप है कि लाइवलीहुड कौशल विकास मिशन की योजनाओं में धांधली की गई है और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे लाखों रुपये का गबन किया गया है। पार्टी ने प्रशासन पर जिला रोजगार अधिकारी को संरक्षण देने और इस मामले में कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। पार्टी का आरोप- प्रशासन की लापरवाही और राजनीतिक मिलीभगत उजागर पार्टी नेताओं ने बताया कि छात्र संघ ने इस मामले में कई बार आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। उनका कहना था कि कौशल विकास मिशन में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई न होना प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक मिलीभगत को दर्शाता है। गोंगपा ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई या भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो आने वाले समय में पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस संबंध में प्रशासन ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा सौंपा गया ज्ञापन उचित कार्रवाई के लिए राज्यपाल महोदय को भेजा जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:48 pm

हिसार में पिकअप ड्राइवर पर हमले के 4 आरोपी गिरफ्तार:धारदार हथियार से किया था हमला, छुरी बरामद, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

हिसार जिले के पटेल नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा और पिकअप वाहन सवार लोगों के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में एक युवक पर छुरी से हमला किया गया था। पुलिस ने आरोपी जतिन के कब्जे से हमले में इस्तेमाल की गई छुरी भी बरामद कर ली है। पीएलए चौकी प्रभारी एएसआई अनूप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहाबाद जिले के कुलान के राजबीर सिंह को लड़ाई-झगड़े में चोटें आई हैं और उन्हें सिविल अस्पताल हिसार में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायल राजबीर सिंह के बयान दर्ज किए। गाड़ी मोड़ने को लेकर हुआ विवाद राजबीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिकअप गाड़ी का ड्राइवर है। 21 जनवरी को वह पटेल नगर, हिसार में हार्डवेयर का सामान सप्लाई करने गए थे। सामान उतारते समय गाड़ी मोड़ने को लेकर उनका एक ई-रिक्शा चालक से विवाद हो गया।विवाद के दौरान ई-रिक्शा चालक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। पिकअप गाड़ी के ड्राइवर पर हमला वहीं कुछ ही देर में 5 युवक मौके पर पहुंच गए और उन्होंने राजबीर सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी जतिन ने उन पर छुरी से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। पुलिस वाहन के मौके पर पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने केस किया था दर्ज शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन हिसार में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि ई-रिक्शा चालक सुरेश का ही पिकअप ड्राइवर राजबीर से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाया था। चार आरोपी गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटेल नगर के रहने वाले सुरेश, सुभाष, जतिन और सचिन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी जतिन से वारदात में प्रयुक्त छुरी बरामद कर ली है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:47 pm

'मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा':कांग्रेस बोली- BJP कटवा रही समर्थकों के नाम; प्रियव्रत सिंह ने मंत्री के बेटे पर लगाए आरोप

राजगढ़ में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर सियासत गरमा गई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नेताओं और जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में योजनाबद्ध तरीके से मतदाता सूची में हेरफेर कर रही है। कांग्रेस समर्थकों, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं के नाम काटने के लिए बीएलओ पर दबाव बनाकर बड़ी संख्या में फॉर्म-7 भरवाए जा रहे हैं। फर्जी हस्ताक्षर कर भरवाए जा रहे फॉर्म-7 प्रियव्रत सिंह ने आरोप लगाया कि सारंगपुर ब्लॉक, ब्यावरा और सुठालिया में सरकारी बीएलओ पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने खानपुरा के प्रहलाद और कन्हैयालाल दांगी का उदाहरण देते हुए कहा कि इनके फर्जी हस्ताक्षर कर फॉर्म-7 के जरिए नाम काट दिए गए, जिसके प्रमाण कांग्रेस के पास हैं। सिंह ने इसे लोकतंत्र और वोट के अधिकार पर सीधा हमला बताया। मंत्री के बेटे ने BLO को दिए 300 फॉर्म जिला अध्यक्ष ने भाजपा के इलेक्शन मैनेजमेंट मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब राजनीतिक संरक्षण में हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सारंगपुर में एक मंत्री के बेटे ने पाड़लिया पोलिंग बूथ के सरकारी बीएलओ को करीब 300 फॉर्म देकर नाम काटने के निर्देश दिए। इसी तरह ब्यावरा में भी भाजपा नेताओं द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2023 के चुनाव में भी अंतिम समय में लाखों नाम जोड़े और काटे गए थे, जिसका असर नतीजों पर पड़ा था। कलेक्टर से की शिकायत, आयोग जाने की चेतावनी इस मामले में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जमा हुए फॉर्म की सूची दी जाएगी और अत्यधिक संख्या में फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि यह फर्जीवाड़ा नहीं रुका, तो वे निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे और दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज करवाने की मांग करेंगे। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:45 pm

उज्जैन के तराना में दो पक्ष भिड़े...11 बसों में तोड़फोड़:विश्व हिंदू परिषद के दो सदस्य घायल, बाजार बंद; बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

उज्जैन के तराना में गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़-फोड़ कर दी। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। विवाद की शुरुआत उस समय हुई, जब एक पक्ष के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक प्रचारक और उसके एक साथी के साथ मारपीट कर दी। घटना में दोनों घायल हो गए। उन्हें पहले तराना अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया। देखिए घटना की तस्वीरें तराना थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कियामारपीट की खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्‌ठा हो गए और तराना थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और इलाके में गश्त बढ़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 7:30 बजे कुछ लोगों ने बस स्टैंड पर खड़ी बसों पर पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे 11 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। हिंदूवादी कार्यकर्ता प्रणव मित्तल ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर और रजत ठाकुर के साथ मारपीट की घटना के बाद ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। तराना में हालात काबू में हैं। मामले में कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:44 pm

धमतरी में गौ-तस्करी करते 6 आरोपी गिरफ्तार:16 गौवंश मुक्त कराए गए, ओडिशा ले जाने की तैयारी थी

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध गौ-तस्करी करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सिहावा पुलिस ने 16 गौवंश को मुक्त कराया है, जिन्हें क्रूरतापूर्वक ओडिशा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। धमतरी जिले के सिहावा थाना पुलिस को गौवंश की अवैध तस्करी कर उन्हें ओडिशा ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। वहां 6 व्यक्ति 10 गाय, 4 बछड़े और 2 बछिया को रस्सियों से बांधकर, बिना दाना-पानी के, डंडों से मारते हुए जबरन हांककर ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर आरोपियों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने गौवंश खरीदी-बिक्री के लिए दस्तावेज नहीं दिखाए पूछताछ में आरोपियों ने गौवंश की खरीदी-बिक्री या परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। उन्होंने स्वीकार किया कि इन पशुओं को रायघर (ओडिशा) के पशु बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपी सुकनाथ सतनामी द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर क्रमांक OD-24-L-3202) भी जब्त की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र पांडे ने बताया कि आरोपियों द्वारा पालतू गौवंश का अवैध और क्रूरतापूर्वक परिवहन कर विक्रय किया जा रहा था, जो एक दंडनीय अपराध है। इस कृत्य पर सिहावा थाना में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उष्तम मधुमंखी (23 वर्ष, ढोरापारा रायघर, नवरंगपुर, ओडिशा), सुकनाथ चतुर्वेदी (30 वर्ष, ढोरापारा रायघर, नवरंगपुर, ओडिशा), सूरज बघेल (20 वर्ष, ढोरापारा रायघर, नवरंगपुर, ओडिशा), लोकेश्वर सोनबेर (23 वर्ष, छिपलीपारा, नगरी, धमतरी, छत्तीसगढ़), विजय सेवई (30 वर्ष, छिपलीपारा, नगरी, धमतरी, छत्तीसगढ़) और कृष्णा सेवई (54 वर्ष, छिपलीपारा, नगरी, धमतरी, छत्तीसगढ़) शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:40 pm

शिवपुरी में पिकअप और टवेरा की भिड़ंत, 1 की मौत:ग्वालियर से लौट रहे थे लोग; 4 घायल, एक महिला भी शामिल

शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग में गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गोवर्धन थाना क्षेत्र में आम वाली चौकी के पास एक पिकअप और टवेरा गाड़ी आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टवेरा सवार रियाज खान (55) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्वालियर से पोहरी आ रही थी टवेरा जानकारी के अनुसार, टवेरा वाहन ग्वालियर से पोहरी की ओर आ रहा था। तभी आम वाली चौकी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पावर हाउस के पास पोहरी के रहने वाले रियाज खान (55) पुत्र खुदाबख्श ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों का बैराड़ अस्पताल में इलाज जारी दुर्घटना में टवेरा में सवार नंदू धाकड़ (निवासी पिपरघार), एक महिला, सफीक खान और इकबाल खान घायल हुए हैं। राहगीरों की मदद से सभी को तत्काल बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:39 pm

सीकर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया:फिर होटल में किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, 5 लोगों पर केस

सीकर जिले में 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किए उसे धमकाया और कई बार रेप किया। पुलिस को दी शिकायत में 18 साल की युवती ने बताया- जब वह 17 साल की थी तो आरोपी ने उससे बातचीत करके नजदीकियां बढ़ाई। आरोपी ने नाबालिग के अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। आरोपी ने दबाव बनाकर शादी करने के बहाने नाबालिग को भगाया। वीडियो वायरल करने की धमकी दीइसी दौरान आरोपी युवक ने अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद कई बार होटल में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया। जब नाबालिग ने विरोध किया तो अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। 5 लोगों पर मामला दर्ज किया आरोपी युवक के घर वालों ने भी इस अपराध में उसका सहयोग किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता सहित कुल 5 परिजनों पर पॉ​​क्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:36 pm

पानीपत में दुकान में लूट के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार:हथियार दिखाकर दी धमकी, शोर मचाने पर बाइक छोड़कर हुआ था फरार

पानीपत जिले में इसराना पुलिस ने डाहर गांव में मनी ट्रांसफर दुकान में लूट के प्रयास के आरोपी अंकुश को बुधवार शाम गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान डाहर गांव के रहने वाले अंकुश के रूप में हुई है। थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि पूछताछ में अंकुश ने अपने साथी प्रिंस के कहने पर नारायणा गांव के ही वंश के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि एक महीने पहले दुकानदार अशोक से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। प्रिंस इसी बात का बदला लेना चाहता था और उसने वंश के साथ मिलकर अंकुश को लूट के लिए भेजा था। आरोपी को कोर्ट में किया पेश पुलिस ने गुरुवार को आरोपी अंकुश को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। दो आरोपी जेल में हैं पुलिस ने यह भी बताया कि प्रिंस और वंश को पहले थाना समालखा में मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों फिलहाल पानीपत जेल में बंद हैं और सीआईए-3 पुलिस ने उन्हें कुछ दिन पहले हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। मनी ट्रांसफर की दुकान पर लूट का प्रयास बता दे कि डाहर गांव के अशोक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी गांव में अड्डे पर गुप्ता फैक्ट्री के पास कनफेक्शनरी और मनी ट्रांसफर की दुकान है। 31 दिसंबर की दोपहर बाइक सवार दो नकाबपोश युवक दुकान में घुसे और लूटने की नीयत से पिस्तौल दिखाई। अशोक के शोर मचाने पर दोनों युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना इसराना में अशोक के बयान पर मामला दर्ज किया गया था।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:35 pm

पति की डांट से बचने रची लूट की झूठी कहानी:नीमच में गहने बेचे थे, 5 साल से मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा

नीमच जिले के चीताखेड़ा में बुधवार को हुई जिस लूट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, पुलिस ने उसका खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि लूट की कोई वारदात हुई ही नहीं थी, बल्कि महिला ने घर में हुई गहनों की कमी को छिपाने के लिए यह झूठी कहानी रची थी। महिला ने पुलिस को सूचना दी थी कि दो युवक और एक बुजुर्ग महिला मोटरसाइकिल से मरीज बनकर उसके घर में घुसे और फिर रिवॉल्वर की नोक पर सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूटकर भाग गए। दिनदहाड़े लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जीरन थाना प्रभारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, जब पुलिस ने महिला से बारीकी से पूछताछ की, तो उसके बयान बार-बार बदलने लगे, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। पति के डर से गढ़ी साजिश सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि पिछले दो-तीन सालों के दौरान उसने घर के पुराने जेवर गांव के ही एक सुनार को बेच दिए थे। अब जब घर में गहने नहीं होने की बात सामने आने लगी, तो पति की डांट और गुस्से से बचने के लिए उसने लूट का नाटक रचा। पति ने बताया कि उसकी पत्नी की 2020 से मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने मीडिया और प्रशासन को गुमराह करने के लिए यह काल्पनिक कहानी गढ़ी थी। अब पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:33 pm

सीकर में 22 महिलाओं, 2 बच्चों को रेस्क्यू किया:पिपराली गांव में चल रहा था अवैध महिला आश्रम

सीकर जिले के पिपराली गांव में स्थित अवैध महिला आश्रम पर कार्रवाई हुई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला अधिकारिता, सामाजिक न्याय-अधिकारिता और जिला बाल संरक्षण इकाई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 22 महिलाओं और 2 बच्चों को रेस्क्यू किया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पिपराली में संचालित बिना मान्यता के नीडी ब्रिज महिला अनाथ आश्रम में रेस्क्यू कर 22 महिलाओं व 02 बच्चों को मुक्त करवाया और सभी को मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में शिफ्ट कर दिया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर सचिव शालिनी गोयल ने गुरूवार को पिपराली में बिना किसी मान्यता, डाक्यूमेंट्स के बिना चल रहे निडी ब्रिज महिला अनाथ आश्रम संचालन की सूचना मिलने पर उक्त केन्द्र की जांच की। निरीक्षण के दौरान सचिव शालिनी गोयल के निर्देशन में महिला अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र चौधरी, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की डिप्टी डायरेक्टर प्रियंका पारीक, जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल अधिकारिता विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर गार्गी शर्मा और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड़ आदि शामिल रहे। संयुक्त कार्यवाही के दौरान वहां पर 22 महिलाएं और 2 छोटे बच्चे पाए गए, जिनमें कुछ महिलाएं मानसिक विमंदित श्रेणी की मिलीं। पूछताछ में आश्रम संचालक ने बताया कि इन महिलाओं और बच्चों को पुलिस विभाग ने सुपुर्द किया और रेस्क्यू कर लाया गया है। जिला विधिक प्राधिकरण सचिव शालिनी गोयल ने बताया कि सभी महिलाओं को सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में शिफ्ट करके मेडिकल जांच करवाने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:27 pm

सीसीटीवी फुटेज से शातिर वाहन चोर गिरफ्तार:चोरी की स्कूटी बरामद, आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं मामले

ओमती पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के एक मामले में एक शातिर चोर को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि यह मामला 22 जनवरी 2026 को थाना ओमती में दर्ज किया गया। नेपियर टाउन, लक्ष्मी बाग निवासी गगनप्रीत सिंह सलूजा (34) ने शिकायत कराई थी कि 18 जनवरी की शाम वे मढ़ाताल गुरुद्वारे गए थे। उन्होंने अपनी एक्सिस स्कूटी (क्रमांक एमपी 20 एसएन 7688) गुरुद्वारे के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी। शाम करीब 7:30 बजे बाहर आने पर गगनप्रीत सिंह सलूजा को अपनी स्कूटी मौके से गायब मिली, जिसे अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 303(2) बीएनएस के तहत जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी श्यामुद्दीन अंसारी (35) की पहचान की, जो अंसार नगर, गोहलपुर का निवासी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी बरामद कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, श्यामुद्दीन अंसारी एक शातिर वाहन चोर है, जिसके खिलाफ पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:26 pm

रोहतक में अवैध निर्माण को प्रशासन ने किया ध्वस्त:13.5 एकड़ भूमि पर बन रही थीं कॉलोनी, 10 बाउंड्री-पक्के सड़क नेटवर्क को तोड़ा

रोहतक में जिला प्रशासन द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत गांव भैयापुर और मकड़ौली खुर्द में कार्रवाई की गई। प्रशासन की टीम ने लगभग 13.5 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।। इस अभियान के तहत 3 निर्माणाधीन संरचनाओं, सीवरेज सिस्टम, 10 बाउंड्री वाल, पक्के सड़क नेटवर्क और डब्ल्यूबीएम सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला में अवैध निर्माण या अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस बल भी रहा तैनात भैयापुर और मकड़ौली खुर्द में चलाए गए इस तोड़फोड़ अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी तोड़फोड़ दल के साथ तैनात था। अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें लोग जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने भी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपनी पूंजी को अवैध निर्माणों या डीलरों/भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें। उन्होंने सलाह दी कि निवेश करने से पहले नागरिक सेक्टर-1 स्थित उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अधिकारी बोले-अभियान जारी रहेगा गुप्ता ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी जीवन भर की कमाई को अवैध निर्माण या कॉलोनी में निवेश न करें, क्योंकि प्रशासन नियमित अंतराल पर ऐसी अवैध संरचनाओं को गिराने का अभियान चलाता है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:25 pm

सीहोर के भीमकोठी जंगल में बाघ का शव मिला:वन विभाग ने मौत के कारणों की जांच शुरू की; डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल पर बुलाया

सीहोर जिले के बुधनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत भीमकोठी के जंगल में गुरुवार को एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए टाइगर रिजर्व के डॉक्टरों की एक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। रेंजर, एसडीओ, डीएफओ सहित वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। डॉक्टरों की टीम द्वारा बाघ के शव का परीक्षण किया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल, बाघ की मौत संदिग्ध मानी जा रही है और जांच जारी है। वन परिक्षेत्र अधिकारी राजित द्विवेदी ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सकों की मौजूदगी में बाघ का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा, जिसके बाद नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:22 pm

बीजापुर में बुलडोजर कार्रवाई के बाद सियासत तेज:भाजपा ने 25 कांग्रेसियों की सूची बताई, कांग्रेस ने नाम सार्वजनिक करने को कहा

बीजापुर में बुलडोजर कार्रवाई के बाद अवैध अतिक्रमणकारियों के नाम सार्वजनिक करने को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। चट्टानपारा में 118 मकानों को तोड़े जाने के बाद कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने पहले भाजपा नेता और ठेकेदार संजय लुंकड़ पर अवैध जमीन कब्जे का आरोप लगाया था। इसके जवाब में भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे और पुरुषोत्तम सल्लूर पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। कांग्रेस ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा जिलाध्यक्ष पर भी जमीनों के अवैध अतिक्रमण का आरोप लगाया। विधायक बीजापुर ने कहा कि जब जवान नक्सलियों के खिलाफ जंग लड़ रहे थे, तब अधिकारी उनके घरों को तोड़कर परिवारों को बेघर कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बेघर हुए लोगों को बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। नीना रावतिया ने निष्पक्ष जांच की मांग की विधायक निवास में हुई प्रेस वार्ता में नीना रावतिया उद्दे ने भाजपा जिलाध्यक्ष और संजय लुंकड़ पर अवैध अतिक्रमण का आरोप दोहराया। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वालों की सरकार है और वह निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन भाजपा के कई नेताओं के अवैध कब्जों की भी जांच होनी चाहिए। भाजपा ने 25 कांग्रेसियों के अवैध अतिक्रमण का दावा किया इससे पहले, भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, सांसद प्रतिनिधि जिलाराम राणा और महामंत्री संजय लुंकड़ ने एक प्रेस वार्ता में नीना रावतिया उद्दे और पुरुषोत्तम सल्लूर के साथ-साथ 25 अन्य कांग्रेसियों के अवैध अतिक्रमण की सूची होने का दावा किया था। इस पर विधायक विक्रम मंडावी ने पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं से उन 25 कांग्रेसियों के नाम सार्वजनिक करने की चुनौती दी। बीजापुर में बुलडोजर कार्रवाई अब पूरी तरह से सियासी वार-पलटवार में बदल गई है, जहां दोनों प्रमुख दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:22 pm

प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से कार्यकर्ताओं-नेताओं को फटकारा:कानपुर में बोले- फोटोबाजी के चक्कर में मंच पर अफरा-तफरी मची, ये हमारी पार्टी की पहचान नहीं

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का गुरुवार को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में रोड शो समापत हुआ। यहां पर उन्होंनें कार्यकर्ताओं से बात की और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मंच पर आते ही सबसे पहले कार्यकर्ताओं की अफरा-तफरी पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि संगठन काे मजबूती देने और आगे बढ़ाने के लिए यहां पर आया हूं। इस दौरान प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ अभद्रता या फिर कानपुर में मेयर और पार्षदों के बीच गुटबाजी समेत कई सवाल किए गए, लेकिन उन्होंने इस पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया। मंच पर फोटो खिंचाने को मच गई थी अफरा-तफरी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मंच संभालते ही कहा कि मैं जरा कड़ा बोलने जा रहा हूं। महामंत्री जी और क्षेत्रीय अध्यक्ष जी मैं मंच पर देख रहा था कि केवल फोटो के चक्कर में मंच पर अफरा-तफरी मची थी। बताया जा रहा था कि वी शेप बनाओ सबका फोटो आएगा, लेकिन कोई बात सुन नहीं रहा था। हम भी बार-बार अपने हाथ से दिखा रहे थे कि मित्रों थोड़ा दाएं और बाएं हो जाओ लेकिन कोई सुन नही रहा था। ये हमारी पहचान से अलग है। हमारी पार्टी की पहचान ही अनुशासन है। मैं जनता हूं कि कार्यकर्ता जब हमसे मिलने आता है तो मैं किसी को निराश करके नहीं भेजता हूं। क्योंकि ऐसे भीड़ में फोटो नहीं आता है। मैं अब तक 50 हजार कार्यकर्ताओं से एक-एक करके मिल चुका हूं। कार्यकर्ता को कुछ नहीं बस सम्मान चाहिए उसको प्यार चाहिए। सिर्फ 10 प्रतिशत लोग ही बायोडाटा लेकर आते हैं कि मुझे पदाधिकारी बनना है। लेकिन मैं निवेदन करूंगा कि मेरी पहचान है। हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से अलग है। SIR में एक भी वोट कटने नहीं पाए, यह पूरा किया तो आधी जीत पहले ही पक्की हो जाएगीप्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों से कहा कि एसआईआर में भारी संख्या में गड़बड़ियां सामने आई हैं। कई लोगों के नाम कट गए हैं। हमारे एमपी-एमएलए और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि घर-घर जाकर एक-एक वोट की तस्दीक करें। अगर किसी का कट गया है तो वोटर लिस्ट में उसका नाम बढ़वाने का काम करें। ये कार्यकर्ता से लेकर जिले और मंडल के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है। अगर यह काम हमने पूरा कर लिया तो आधी जीत हमारी चुनाव से पहले ही पक्की हो जाएगी। पार्टी में गुटबाजी और घेरेबंदी की बात स्वीकारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2027 में हमें भाजपा की सरकार बनानी है, आज सरकार हमारी है कुछ कमी हो सकती है। जब घर भरा रहता है तो बर्तन खड़खड़ाने का काम करते हैं, लेकिन जब घर खाली होता है तो बर्तन खड़खड़ाने का भी अवसर नहीं मिलेगा। इसलिए कार्यकर्ता होने के नाते आपसे वचन चाहता हूं कि चुनाव में मात्र साल भर रह गया है। किसी भी कमी को हम पीछे छोड़ें, आगे लक्ष्य को देखें। इसके बाद हम आपस में बात कर लेंगे। हम भी नेता हैं आप ही की तरह, हमारे यहां भी घेराबंदी होती है। गुटबाजी चलती है। मैं इन सभी चीजों से परचित हूं कोई अनिभिज्ञ नहीं हूं। लेकिन उसे बावजूद भी जब पार्टी का विषय आता है तो सारी चीजों को भूलकर हमारा लक्ष्य होना चाहिए की पार्टी कैसे आगे बढ़े। 2047 में प्रधानमंत्री ने जो विकसित राष्ट्र का सपना देखा है। उस विकसित राष्ट्र को बनाने वाला दिल्ली जाने का रास्ता उत्तर प्रदेश होकर जाता है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। सभी गिले–शिकवे को भूलकर हमें अपने दायित्व को पूरा करना है। संगठन का दायित्व सभी दायित्व से बढ़कर होता है। संगठन भी हम सभी की पहचान है। अभी दो दिन पहले नितिन नबीन काे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद ग्रहण करते समय प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर कहा कि मैं एक कार्यकर्ता हूं। आज से नितिन नबीन जी मेरे बॉस हैं। अब मैं उन्हें रिपोर्ट करूंगा। प्रधानमंत्री ने संदेश दिया है कि संगठन ही सर्वोपरि है। इसलिए हमें अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए। मैं सात बार भले सांसद, केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष हूं, लेकिन मेरे लिए सर्वोपरि कार्यकर्ता है। मनरेगा को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दल मनरेगा को लेकर पूरे देश में भ्रम फैला रहे हैं। हां, मनरेगा (MGNREGA) का नाम बदलकर 'विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)' (VB-G RAM G) किया गया है। इसमें रोजगार घटा नहीं बल्कि बढ़ाया गया है। इसके तहत अब काम के दिन 100 से बढ़ाकर 125 किया गया है। अब इसके तहत काम करने वाले श्रमिको काे हर सप्ताह भुगतान दिया जाएगा। अगर 15 दिन से ज्यादा तक भुगतान रुकता है तो ब्याज भी देना होगा। अगर 125 दिन काम नहीं मिला तो भत्ता भी देना होगा। इसमें 60 दिन का जो गैप दिया यगा है किसान इसमें अपने खेती से संबंधित काम करके अपनी मजदूरी को बढ़ा सकेगा। इससे उसके रोजगार का अवसर बढ़ेगा। हमें घर-घर जाकर इस भ्रम को दूर करना होगा। कांग्रेस जो नरेटिव सेट कर रही है, जन-जन तक पहुंचकर ही इसे दूर किया जा सकता है। BJP ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से कहा कि मैं अपने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने लगातार मुझपर भरोसा जताते हुए टिकट देने का काम किया। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे एक बार नहीं बल्कि दो बार मोदी जी की कैबिनेट में काम करने का मौका मिला। इतना ही नहीं मुझे एक बार फिर से इतने बड़े प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका दिया है, मैं पुन: केन्द्रीय नेतृत्व को धन्वाद देता हूं। साथियों आज के दिन मैं अपने संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी को नमन करना चाहता हूं और स्मरण करना चाहता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। हमारी पार्टी का ये मूल मंत्र है। हमारे संस्थापक सदस्य की जो सोच थी आदणीय प्रधानमंत्री ने धारा-370 समाप्त करके भारत को कहीं न कहीं एक लड़ी में पिरोने का काम किया है। इसी के साथ मैं पंडित दीनदयान जी के भी जो उनके सूत्र मंत्र थे उसको भी दोहराना चाहता हूं। दीनदयान जी कहते थे कि जब तक अंत्योदय यानी कि अंतिम व्यक्ति का कल्याण नहीं होगा तब तक देश का कल्याण नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने आज अंतिम व्यक्ति को वो सारी सुविधाएं देने का काम किया है। इसके साथ ही सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का काम किया है। अगर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की बात है तो हमारी सरकार ने ही राम मंदिर निर्माण कराने का काम किया है। काशी विश्वनाथ का कॉरीडोर भी हमने बनवाया, महाकाल भी कॉरीडोर बनवाने का काम भी हमारी सरकार में हुआ है। विपक्षी दल कहते हैं कि भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को समाप्त कर रही है। अगर आप देखें तो 2014 से पहले हमारे देश की देवी देवताओं की जो मूर्तियों थीं इस देश से कहीं न कहीं चोरी और स्मगलिंग करके ले जाया गया। पिछलीं सरकारें मात्र 13 मूर्तियां वापस लेकर आए थे, लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है हमनें 650 से ज्यादा मूर्तियों को वापस अपने देश में लेकर आए हैं। हजारों साल पुरानी अन्नपूर्णा जी की मूर्ति को भी हमारी सरकार में वापस लाया गया है। उसे आज काशी विश्वनाथ में स्थापित करने का काम प्रधानमंत्री जी ने किया है। एक गरीब आदमी को जो जरूरत है चाहे वह मकान हो वहां पर शौचालय, पीने का पानी, बिजली और राशन और बीमार होता है इलाज का इंतजाम होना चाहिए। इतना ही नहीं हमारी सरकार ने गरीबों को बीमा तक देने का काम किया है। हमारी इस सकार में कार्यकर्ता ही सरकार है। हमारे लिए सबसे मूल्यवान कार्यकर्ता है। मैं केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से पहले कार्यकर्ता हूं मैं सात बार भले सांसद रहा हूं, केन्द्र में मंत्री रहा हूं, लेकिन आज भी मैं एक कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं। प्रदेश अध्यक्ष के लिए मेरे नाम की घोषणा हुई तो कुछ लोगों ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नए हैं। वो केवल दिल्ली की राजनीति किए हैं, उत्तर प्रदेश की राजनीति नहीं जानते हैं। और मेरा मानना है कि भाजपा के कार्यकर्ता को कोई भी पद सौंपा जाए या दायित्व दिया जाए तो उसे एक फ्रेम में बंद नहीं किया जा सकता है। हमारा छोटा सा भी कार्यकर्ता कोई भी काम कर सकता है। उसका उदाहरण मैं देता हूं। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। इससे पहले संगठन के कार्यकर्ता रहे, संगठन से जब उन्हें लाया गया तो उन्होंने गुजरात में अपना परचम लहराया। पूरे देश में गुजरात नंबर एक पर पहुंच गया। आज 2014 से देश की कमान संभाल रहे हैं तो आज मुझे लगता है कि दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता बनके उभरने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। कोविड के दौरान दुनिया की अर्थव्यवस्था बैठ गई थी, लेकिन उन्होंने देश को संभाला और दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला भारत है। आज हम चौथे स्थान पर हैं और 2027 में तीसरे और 2047 तक हमें दुनिया के पहले पायदान पर पहुंचना है। आज भी कोई कुछ कहता है तो मैं सुन लेता हूं मैं शब्दों से नहीं अपने काम से जवाब देता हूं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी अच्छा काम किया है, चाहे वह लॉ एंड ऑर्डर हो या विकास की बात हो उत्तर प्रदेश का चेहरा बदलने का काम किया है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:20 pm

नागौर में कल 2 घंटे गुल रहेगी बिजली:मरम्मत कार्यों के चलते शटडाउन, जानिए कौनसे इलाके रहेंगे प्रभावित

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नागौर स्थित 33/11 केवी जीएसएस बड़ली पर आवश्यक रखरखाव और तकनीकी सुधार कार्य किया जाएगा। इस कारण शुक्रवार, 23 जनवरी को शहर के विभिन्न हिस्सों और ग्रामीण फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि मरम्मत कार्यों के चलते सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बिजली बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ​इन प्रमुख इलाकों में प्रभावित रहेगी विद्युत सेवा​बिजली कटौती के कारण शहर के बंशीवाला, लोढ़ा का चौक, लोहियों का चौक, सलेऊ चौराहा, बख्तासागर, राठौड़ कुआ, माही दरवाजा, त्यागी मार्केट, मेजर करीम नगर और किदवई कॉलोनी जैसे घने क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित होगी। इसके साथ ही गिनाणी गली, बाजरवाड़ा, सुनारों की गली, चांदीवाड़ा, सुसवाणी माता मन्दिर, शारदापुरम, श्री विजयानन्द सूरी जैन स्कूल, दादावाड़ी, सतगुरु दयाल फार्म, नेहरू कॉलोनी, मोहम्मदपुरा, अनाथ आश्रम के पास, लौहारपूरा, फुलवारियां, बड़ली, शिल्पबाड़ी, तारकिन की दरगाह, भट्टियों का पुल, झालरा, डेह रोड़, बच्चा खाडा, शिव कॉलोनी, सिपाहियों का मोहल्ला, महाराणा प्रताप कॉलोनी और खत्रीपुरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दो घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। निगम ने उपभोक्ताओं से असुविधा से बचने के लिए आवश्यक कार्य समय पूर्व निपटाने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:20 pm

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ, बालाघाट में उत्सव:हनुमान चालीसा पाठ, दीपोत्सव और भगवा ध्वज फहराकर मनाया जश्न

अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की दूसरी वर्षगांठ गुरुवार देर शाम बालाघाट में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस खास मौके पर पूरा शहर भक्ति के रंग में डूबा नजर आया और जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान किए गए। शहर के आंबेडकर चौक पर भव्य राम दरबार सजाया गया, जहां भगवान श्रीराम की प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दीप प्रज्ज्वलन रहा, जिसमें दीयों की मदद से 'जय श्रीराम' लिखकर उन्हें रोशन किया गया। इसके साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। 500 वर्षों का इंतजार और महाआरती विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष लालू चावड़ा ने बताया कि यह उत्सव 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद मिली सफलता की खुशी में मनाया जा रहा है। उन्होंने इस दिन की तुलना भगवान राम के वनवास से लौटने के उत्सव से की। कार्यक्रम के दौरान भव्य महाआरती हुई और पूरा क्षेत्र 'जय श्रीराम' के नारों से गूंज उठा। आयोजन के अंत में सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:18 pm

मेरठ में मंच पर बृजेश पाठक फूट-फूटकर रोए:आंसू पोंछते हुए कहा- जब मैं लखनऊ आया था, तो मेरे पास पहने को चप्पल नहीं थी

मेरठ के कवि सम्मेलन में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने संघर्ष के दिनों को याद कर फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा- जब मैं लखनऊ आया था, तो कड़ाके की ठंड में मेरे पास पहनने के लिए जूते तक नहीं थे। मैं गरीबी का दर्द अच्छी तरह समझता हूं, क्योंकि इसे खुद जिया है। मैं खुद को डिप्टी सीएम नहीं, गरीब का सेवक मानता हूं। बृजेश पाठक का रोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये लगभग डेढ़ मिनट का है। डिप्टी सीएम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल होने मेरठ पहुंचे थे। अब जानिए पूरा मामला उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के मंच पर बेहद भावुक नजर आए। वह अपने पुराने दिनों और संघर्ष को याद कर रो पड़े। उन्होंने कहा- चप्पल होता था, जूता नहीं होता था। गर्मी में चप्पल, जाड़े में जूता मिलना मुश्किल होता था। जब एक गरीब व्यक्ति को मैं देखता हूं, सड़क पर वो दुखी है, तो मैं दुखी होता हूं। मुझे महसूस होता है। बाबा साहेब को जब मैंने सुना तो मुझे लगा कि ये तो पिता समान हैं। मेरे पिताजी नहीं हैं, मैंने उनको अपना पिता माना। मैं अपने आपको यहां लायक समझता ही नहीं हूं, जहां मैं खड़ा हूं, मैं इस लायक अपने को समझता ही नहीं हूं। अम्मा ने स्टोव दिया थाडिप्टी सीएम ने कहा- मैंने अपने आप अपनी दुनिया बनाई है। मुझे आटा माढ़ना नहीं आता था। जब आटा माढ़ता, तो कभी आटा ज्यादा होता तो कभी पानी ज्यादा हो जाता। कभी ज्यादा आटा माढ़ लेता और एक आदमी खाने वाला था। अम्मा ने स्टोव दिया था, वो मिट्‌टी तेल का स्टोव होता था। लखनऊ आया तो उसी स्टोव पर रोटी पकाते थे। तो जानता हूं कि गरीबी क्या होती है। इसलिए मैं आपका सम्मान करता हूं। आप कितने बड़े व्यक्ति हैं। पल आते-जाते रहते हैं, लेकिन मां भारती के तिरंगे को आपने दुनिया में पहुंचाया। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें.... कानपुर में ट्यूशन टीचर, बॉयफ्रेंड समेत 3 को उम्रकैद:कारोबारी के बेटे की किडनैपिंग करके हत्या की, 30 लाख की फिरौती मांगी थी कानपुर में कारोबारी के बेटे कुशाग्र की हत्याकांड में ट्यूशन टीचर समेत 3 को उम्रकैद की सजा हुई है। कोर्ट ने कहा कि तीनों दोषियों को मरते दम तक जेल में रखा जाए। मां सोनिया कनोडिया रोते हुए बोलीं- तीनों को फांसी होनी चाहिए। अभी मेरा घाव भरा नहीं है, जैसे इन लोगों ने मेरे बच्चे का गला दबाकर मारा है। वैसे ही उनका भी गला दबना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:15 pm

नेशनल-हाईवे में खड़ी ट्रक में जा घुसी बाइक,एक की मौत:सरगुजा में युवक हुए हादसे का शिकार, एक की हालत गंभीर, तीसरे को मामूली चोटें

नेशनल हाईवे 43, अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्यमार्ग में राधापुर बैरियर के पास तेज रफ्तार में बाइक सवार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है। तीसरे को मामूली चोटें आई हैं। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र के राधापुर वेयर हाउस में काम खत्म कर तीन युवक गुरुवार शाम करीब 7 बजे वापस घर लौट रहे थे। तीनों युवक चलता के निवासी हैं। बाइक सवार तीनों युवक नेशनल हाईवे 43 में पहुंचे, जहां तेज रफ्तार में युवकों की बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक वेद कुमार सिंह (24 वर्ष) और बीच में बैठे युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं। बाइक चला रहे वेद कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पर बैठे तीसरे युवक को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक एवं घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। सीतापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:15 pm

झुंझुनूं CMHO अचानक पहुंचे खेतड़ी-बुहाना हॉस्पिटल:मरीजों से लिया फीडबैक; लापरवाही बरतने वालों को दी चेतावनी

झुंझुनूं CMHO गुरुवार देर शाम बिना किसी पूर्व सूचना खेतड़ी के उपजिला अस्पताल और फिर बुहाना के सीएचसी पहुंच गए। उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं को परखा और वार्डों में जाकर मरीजों से फीडबैक लिया। CMHO डॉ. छोटेलाल गुर्जर खेतड़ी-बुहाना अस्पतालों में मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए पहुंचे थे। खेतड़ी में इमरजेंसी यूनिट का निरीक्षण सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने अपने दौरे की शुरुआत उप जिला अस्पताल खेतड़ी से की। वहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी यूनिट का निरीक्षण किया। जहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ मुस्तैद मिला। उन्होंने वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से बातचीत की। पूछा- क्या डॉक्टर ने कोई दवा बाहर से तो नहीं मंगवाई? इस पर मरीजों ने सकारात्मक जवाब देते हुए बताया कि सभी दवाएं और उपचार अस्पताल से ही फ्री मिल रहे हैं। सीएमएचओ ने पीएमओ डॉ. अक्षय शर्मा को 'माँ योजना' के तहत मैसेज और कवरेज बढ़ाने, अस्पताल में प्रसव (डिलीवरी) की संख्या में बढ़ोतरी करने और 'लाडो योजना' की पेंडेंसी को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। बुहाना में प्रसूताओं से कलेवा योजना का लिया फीडबैक खेतड़ी के बाद सीएमएचओ बुहाना सीएचसी पहुंचे। यहां उन्होंने रात्रि कालीन ड्यूटी डॉक्टर से मुलाकात कर व्यवस्थाएं देखी। विशेष रूप से प्रसूति वार्ड में जाकर उन्होंने नवजात शिशुओं की माताओं से बातचीत की। मुफ्त भोजन और देखभाल: डॉ. गुर्जर ने प्रसूताओं से पूछा- क्या सरकार की ओर से निर्धारित खाना और दवाएं समय पर मिल रही हैं? प्रसूताओं ने बताया कि उन्हें अस्पताल से ही पूरा भोजन और दवाएं दी जा रही हैं। डॉ. गुर्जर ने उन्हें बताया कि 'कलेवा योजना' के तहत सरकार की ओर से प्रसूताओं को निशुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कहा- आगामी दिनों में भी इसी तरह रात्रि कालीन सेवाओं का औचक निरीक्षण जारी रहेगा। कहीं भी ड्यूटी में लापरवाही मिली या मरीजों को परेशान किया गया तो सख्त कार्रवाई करेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:14 pm

मऊगंज में गायिका राखी द्विवेदी का नशामुक्ति गीत:'नशा न करना मान लो कहना' बोल के जरिए लोगों को जागरूक किया

मऊगंज जिले की नईगढ़ी तहसील में लोकगीत गायिका राखी द्विवेदी का नशामुक्ति पर आधारित एक गीत इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जन अभियान परिषद के कार्यक्रम में गाए गए इस गीत का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नशे से होने वाली बर्बादी को बड़े ही सरल अंदाज में समझाया गया है। यह गीत 20 जनवरी को नईगढ़ी जनपद सभागार में आयोजित विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में पेश किया गया था। 'ग्रामोदय से अभ्युदय' अभियान के तहत हुए इस कार्यक्रम का मकसद समाज को नशे की लत से दूर करना था। गायिका राखी द्विवेदी ने 'नशा न करना मान लो कहना' बोल के जरिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में शराब, बीड़ी और गुटखा जैसे नशों से सेहत और परिवार को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। लोकधुन में छिपा है परिवार का दर्द राखी द्विवेदी के इस गीत में केवल नसीहत नहीं, बल्कि एक मां, पत्नी और बच्चों के दर्द को भी पिरोया गया है। गीत के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि नशा न केवल इंसान को खत्म करता है, बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। जन अभियान परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि लोकभाषा और संगीत के माध्यम से दिया गया संदेश लोगों के दिल तक जल्दी पहुंचता है, यही वजह है कि लोग इस वीडियो को खूब पसंद और शेयर कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:12 pm

वकील ने एम्बुलेंस चलाकर घायल महिला एडवोकेट को पहुंचाया अस्पताल:हाईकोर्ट की एम्बुलेंस में नहीं था ड्राइवर, कहा- यह घोर लापरवाही

राजस्थान हाईकोर्ट में आज उस समय आपातकालीन सेवाओं की पोल खुल गई, जब एक घायल महिला वकील को अस्पताल ले जाने के लिए हाईकोर्ट की एम्बुलेंस में ड्राइवर नहीं मिला। वकीलों ने पूरे ड्राइवर की पड़ताल की तो पता चला कि वह आज हाईकोर्ट पहुंचा ही नहीं था। घटना के वकील रविन्द्र सिंह शेखावत एम्बुलेंस चलाकर घायल महिला वकील को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। इस दौरान वकील सतीश खंडेलवाल ने उनकी मदद की। घायल महिला वकील को अस्पताल में भर्ती कराया। फिर एम्बुलेंस को लेकर वापस हाईकोर्ट पहुंचे और उसे उसकी जगह पर पार्क किया। लेकिन इस घटना के बाद वकीलों में नाराजगी है। वकीलों का कहना है कि हाईकोर्ट परिसर में आपातकालीन सेवाओं को तुरंत दुरुस्त किया जाना चाहिए और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ड्राइवर का फोन भी बंद थावकील सतीश खंडेलवाल ने बताया कि सुबह महिला एडवोकेट प्रिया प्रकाश अपनी स्कूटी से हाईकोर्ट आ रही थीं। हाईकोर्ट के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। वो जैसे-तैसे हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी पहुंचीं, लेकिन वहां से चिकित्सकों ने उन्हें ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया। मैं और साथी वकील रविन्द्र सिंह शेखावत उन्हें लेकर एम्बुलेंस के पास पहुंचे, लेकिन एम्बुलेंस लॉक थी, मेडिकल स्टाफ और ड्राइवर मौके पर नहीं मिले। एम्बुलेंस में लगी एक पर्ची में मेडिकल स्टाफ का नंबर लिखा था। उस पर फोन करके उसे बुलाया गया, लेकिन उसने कहा कि एम्बुलेंस का ड्राइवर नहीं है। ड्राइवर को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। उसके बाद हमने स्वयं एम्बुलेंस चलाकर अस्पताल जाने का निर्णय किया। वकील रविन्द्र सिंह शेखावत ने एम्बुलेंस चलाई और मैंने इसमें उनकी मदद की। हाईकोर्ट में आपातकालीन सेवाओं की यह स्थिति चिंताजनक है। कोर्ट में बड़ी संख्या में वकील और जज मौजूद रहते हैं। ऐसे में आपातकालीन सेवाएं दुरुस्त होनी चाहिए।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:11 pm

शेयर ट्रेडिंग-ऑनलाइन जॉब के नाम पर 1.80 करोड़ की ठगी:5 केस में 11 इंटर स्टेट ठग अरेस्ट, 66 थानों में दर्ज हैं केस

रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 इंटर स्टेट ठगों को अरेस्ट किया है। आरोपी शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर ज्यादा कमाई का लालच देकर लोगों से ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपियों में महाराष्ट्र से 5, उत्तर प्रदेश से 2, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उड़ीसा से 1-1 आरोपी शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ देश के 66 अलग-अलग थाने और साइबर सेल में केस दर्ज हैं। आरोपियों ने छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी की थी। केस- 1 पहला मामला राखी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, माया तिवारी पटेल के साथ शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 89 लाख रुपए की ठगी गई थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4), 3(5) के तहत केस दर्ज किया था। केस- 2 दूसरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। जहां जयंत चंद्राकर से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 26 लाख रुपए की ठगी की गई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4), 3(5) के तहत केस दर्ज किया था। केस- 3 तीसरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। सत्येंद्र श्रीवास्तव से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 32 लाख रुपए की ठगी की गई थी। जिस पर पुलिस ने धारा 318(4), 3(5) और 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामले दर्ज किया था। पुलिस ने बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और वॉट्सऐप डेटा का विश्लेषण किया और आरोपी को पकड़ा। केस- 4 चौथा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। कपिल दासवानी से ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के बहाने 15 लाख रुपए की ठगी की गई थी। जिस पर पुलिस ने धारा 318(4) केस दर्ज किया था। बैंक जानकारी और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी चिह्नित किया गया। केस- 5 पांचवां मामला रेंज साइबर थाना क्षेत्र का है। राहुल सिंह से शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ का लालच देकर 18 लाख रुपए की ठगी की गई। जिस पर धारा 318(4) और 66(D) आई.टी. एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए पुलिस ने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर और वॉट्सऐप से मिली जानकारी से आरोपी की पहचान की। गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका ओंकार बंगारी (27), पुणे, महाराष्ट्र भूमिका – ठगी की राशि को विभिन्न लेयर के बैंक खातों के माध्यम से अन्य आरोपियों तक पहुंचाना(कुल 11 रिपोर्ट दर्ज) पवन शाखाराम बुरकुल (23), जालना, महाराष्ट्र भूमिका – कमीशन पर फर्जी बैंक खाते खुलवाना(कुल 6 रिपोर्ट दर्ज) रितेश बारहटे, नाशिक, महाराष्ट्र भूमिका – फर्जी कंपनियों के बैंक खातों के माध्यम से रकम को घुमाना(कुल 17 रिपोर्ट दर्ज) साहिल संतोष महले, नाशिक, महाराष्ट्र भूमिका – कमीशन के आधार पर बैंक खाते उपलब्ध कराना(कुल 5 रिपोर्ट दर्ज) युवराज आठवले (21), सोलापुर, महाराष्ट्र भूमिका – ठगी के लिए फर्जी प्रमोशनल मैसेज भेजना राजू शर्मा (18), कुशीनगर, उत्तरप्रदेश भूमिका – यूट्यूबर, सोशल मीडिया पर प्रमोशनल वीडियो वायरल कर ठगी का प्रचार और गिरोह विस्तार आकाश बरनवाल (24), लखनऊ, उत्तरप्रदेश भूमिका – कमीशन लेकर फर्जी बैंक खातों की व्यवस्था करना डोंतामाला किशोर कुमार (40), हैदराबाद, तेलंगाना भूमिका – फर्जी कंपनियों के खातों से रकम को घुमाना(कुल 9 रिपोर्ट दर्ज) आनंद बड़ोनिया (37), ग्वालियर, मध्यप्रदेश भूमिका – शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड को योजनाबद्ध तरीके से संचालित करना(कुल 14 रिपोर्ट दर्ज) भवानी सिंह राजपूत (23), अजमेर, राजस्थान भूमिका – कमीशन पर फर्जी बैंक खाते खुलवाना(कुल 4 रिपोर्ट दर्ज) भागीरथी महतो (21), सुंदरगढ़, ओडिशा भूमिका – फर्जी प्रमोशनल मैसेज भेजना और गिरोह में लोगों को जोड़ना

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:10 pm

उदयपुर में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बनाया 10वां विश्व रिकॉर्ड:1400 मटकों से 'सेवा, संस्कृति और पर्यावरण' का संदेश दिया

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने एक और विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मिट्टी के मटकों से 'सेवा, संस्कृति और पर्यावरण' लिखकर अपना दसवां विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। उदयपुर के शिकारबाड़ी में गुरुवार को डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने रिकॉर्ड बनाया। लक्ष्यराज सिंह ने पहले ही शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में 9 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। अब यह उनका दसवां रिकॉर्ड है। मिट्टी के मटकों से बनाया रिकॉर्ड, बढ़ाया मेवाड़ का गौरवडॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने पर्यावरण संरक्षण, जन-जागरूकता और हुनरमंदों की कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1400 से ज़्यादा मिट्टी के मटकों का निर्माण करवाकर उन्हें जरूरतमंदों में वितरित किया। इस कार्य से उन्होंने 10वां गिनीज वर्ल्ड ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मेवाड़ का गौरव बढ़ाया। पिता को समर्पित किया कीर्तिमान, बताए मटके के फायदेमेवाड़ ने अपने दिवंगत पिता अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके कला, संस्कृति व परम्परा के संरक्षण में उनके योगदान को याद किया। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने प्राचीन काल से चली आ रही मिट्टी के मटकों की परंपरा, उनके वैज्ञानिक महत्व और स्वास्थ्यवर्धक गुणों को बताते हुए कहा कि आधुनिक जीवनशैली की दौड़ में लोग मटकों में उपलब्ध प्राकृतिक रूप से ठंडे एवं शुद्ध जल के महत्व को सदैव याद रखें। उन्होंने रेफ्रिजरेटर के अत्यधिक ठंडे पानी के संभावित दुष्प्रभावों और मटके के पानी के स्वास्थ्य व पर्यावरण अनुकूल लाभों को सरल शब्दों में समझाया। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के अब तक के रिकॉर्ड

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:09 pm

झगड़े के बाद कांच की बोतल से युवक का गला-काटा:खून से लथपथ घायल को भाई अस्पताल लेकर पहुंचा, कोई मदद करने आगे नहीं आया

अलवर में शराब दुकान पर तीन युवकों का झगड़ा हो गया। इसमें दो युवकों ने युवक रवींद्र के सिर व गले पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। गले पर बड़ा घाव होने से रवींद्र खून से लथपथ हो गया। उसे गंभीर हालत में भाई अलवर जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। मामला अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अग्रसेन पुलिया के नीचे गुरुवार रात करीब 8 बजे का है। वहीं घायल के भाई ने कहा- कोई मदद करने आगे नहीं आया। मैं भाई को अस्पताल लेकर पहुंचा। सिर पर कांच की बोतल से किया हमलाघायल युवक रवींद्र के बड़े भाई नरेंद्र ने बताया कि दाऊदपुर निवासी रवींद्र अग्रसेन पुलिया के नीचे शराब ठेके पर शराब लेने गया था। तभी वहां उसका दीपू और पिल्लू नाम के युवकों से झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों युवकों ने रवींद्र के सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। इसके सिर व गले पर गंभीर चोट लगी है। जो खून से लथपथ हो गया। आसपास के लोग भी भाई को छुड़ाने नहीं आए। बड़ी मुश्किल से अस्पताल लेकर पहुंचा हूं। झगड़े का कारण पता नहीं चला है। शराब के नशे में झगड़ा किया है। युवक रवींद्र बेलदारी का काम करता है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:07 pm

बड़ली की प्रशासक लक्ष्मीदेवी को पद से हटाया:खो-खो मैट निर्माण सामग्री की खरीद में मिली गड़बड़ी, पंचायत राज विभाग का आदेश

खैरथल-तिजारा जिले की ग्राम पंचायत बड़ली में खो-खो मैट निर्माण सामग्री की खरीद में अनियमितताओं के मामले में राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। पंचायत राज विभाग, राजस्थान सरकार ने प्रशासक एवं निवर्तमान सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी को उनके पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई विभागीय जांच में अनियमितताएं सामने आने के बाद की गई है। पंचायत राज विभाग द्वारा जारी विभागीय आदेश क्रमांक 13524345 दिनांक 11 फरवरी 2025 के तहत यह कार्रवाई अमल में लाई गई। आदेश में पंचायत समिति मुंडावर, जिला खैरथल-तिजारा की ग्राम पंचायत बड़ली की प्रशासक लक्ष्मी देवी को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय सक्षम स्तर से अनुमोदित है। जिला कलेक्टर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश सरकारी आदेश के अनुसार, जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर आदेश की पालना को लेकर संबंधित विभागों में हलचल देखी जा रही है। विद्यालय में निर्माण सामग्री खरीद का मामला यह पूरा मामला ग्राम रायपुर स्थित शहीद करण सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय में खो-खो मैट निर्माण सामग्री की खरीदी से जुड़ा है। जांच में खरीद प्रक्रिया को लेकर नियमों की अनदेखी और अनियमितताओं के आरोप सामने आए थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पंचायत राज विभाग में और कार्रवाई की अटकलें इस कार्रवाई के बाद पंचायत राज विभाग में आगे भी सख्त कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों का मानना है कि यह फैसला भ्रष्टाचार के मामलों में राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है और आने वाले समय में ऐसे मामलों पर और कड़ी नजर रखी जा सकती है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:05 pm

नागौर पुलिस में घेराबंदी करके तस्कर को पकड़ा:आरोपी की बाइक सीज, पूछताछ में खुलासे की उम्मीद

नागौर जिला पुलिस ने अजमेर रोड पर घेराबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 15.61 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अजमेर जाने वाले मार्ग पर केटर मशीन के पास मौजा चेनार रोड पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इस पर कोतवाली थानाधिकारी अमरचन्द और डीएसटी प्रभारी मुकेश चन्द्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर दबिश देकर संदिग्ध आरोपी अनिल चौधरी निवासी खरनाल को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी अनिल चौधरी को गिरफ्तार करने के साथ ही तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल (आरजे 21 एसएक्स 2083) को भी जब्त कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस पूरी कार्रवाई में जिला विशेष टीम (DST) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:03 pm

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की 5वीं किस्त जारी:जिले में 1.48 लाख किसानों को मिला फायदा, खातों में 14 करोड़ 88 लाख ट्रांसफर

डीडवाना-कुचामन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त हस्तांतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिले के 1,48,857 पात्र किसान लाभार्थियों को कुल 14 करोड़ 88 लाख रुपए की राशि जारी की। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले के किसान, कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक हरिओम सिंह राणा और सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार पीथदान चारण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें ग्राम उत्थान शिविरों के उद्देश्यों से भी अवगत कराया गया।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:00 pm

फरीदाबाद में कॉलेज गेट के पास प्रोफेसर पर हमला:चाकू से किए कई वार, महिला सहित 5 आरोपियों ने दिया अंजाम, इलाज जारी

फरीदाबाद जिले के तिगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जसाना स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंड रिसर्च में पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर पर गुरुवार सुबह चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार घायल प्रोफेसर की पहचान सुभाष शुक्ला के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में फरीदाबाद के खेड़ी पुल के पास भारत कॉलोनी में रहते हैं। पांच लोगों ने किया हमला गुरुवार सुबह वह रोज की तरह ऑटो में सवार होकर कॉलेज पहुंचे थे। जैसे ही वह कॉलेज के मुख्य गेट से कुछ दूरी पर उतरे, तभी एक महिला आरोपी सहित पांच लोगों ने अचानक उन पर चाकुओं से हमला कर दिया।हमलावरों ने प्रोफेसर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। निजी अस्पताल रेफर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल प्रोफेसर को बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नीलम बाटा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तिगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में एक महिला प्रोफेसर सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तिगांव के एसीपी अशोक वर्मा ने बताया कि प्रोफेसर को कुल पांच चोटें आई हैं, जिनमें एक चोट में फ्रैक्चर पाया गया है, जबकि दो चोटें किसी नुकीली हथियार से किए जाने के स्पष्ट निशान हैं। साथी स्टाफ पर हमले का आरोप डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है। एसीपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रोफेसर सुभाष शुक्ला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं उन्होंने कॉलेज के ही साथी स्टाफ पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर को कुछ दिन पहले सस्पेंड कर दिया गया था। पुलिस टीमों का गठन उन्हें शक था कि सस्पेंड करवाने में प्रोफेसर सुभाष शुक्ला का ही हाथ है जिसकी वजह से उन पर हमला किया गया है। प्रोफेसर सुभाष शुक्ला ने पुलिस को बताया है कि हमला करने वालों को वह नहीं जानते हैं और ना ही उनका उनसे कोई लेना देना है। पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 8:56 pm

कम यात्री भार के चलते जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन रद्द:3 दिन पहले ही शुरू हुई थी, 23 जनवरी से अब नहीं चलेगी

रेलवे प्रशासन ने कम यात्री भार को देखते हुए जोधपुर से रामदेवरा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को बंद करने का फैसला लिया है। यह आदेश शुक्रवार, 23 जनवरी से प्रभावी होगा। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया - गाड़ी संख्या 04867/04868 (जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल) का संचालन यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया था। पिछले कुछ समय से इस ट्रेन में पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे थे। इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन सेवा को 23 जनवरी से रद्द करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने बाबा रामदेव के जातरूओं की सुविधा के लिए 20 जनवरी से यह स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी तक चलाने का फैसला किया था। यानी, इस ट्रेन को कुल 9 फेरे के लिए संचालित किया जाना था। लेकिन ऑफ-सीजन होने के कारण ट्रेन को उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिले। नतीजतन, ट्रेन 20, 21 और 22 जनवरी को चलने के बाद अब 23 जनवरी से पटरियों पर नहीं दिखेगी। ये था शेड्यूल और रूटयह ट्रेन (04867) जोधपुर से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे रामदेवरा पहुंचती थी। वापसी में (04868) रामदेवरा से दोपहर 2 बजे चलकर शाम 5:30 बजे भगत की कोठी/जोधपुर पहुंचती थी। इस रूट पर इस ट्रेन का राईका बाग, मंडोर, मारवाड़ मथानिया, तिंवरी, ओसियां, मारवाड़ लोहावट और फलोदी स्टेशनों पर तय किया गया था। इसमें 9 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे लगाए गए थे।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 8:54 pm

आजाद ने डकैती के आरोप में काटी 24 साल जेल:हाईकोर्ट ने किया बरी, 7 हजार रुपए के लिए फंसी थी रिहाई

मैनपुरी के रहने वाले आजाद खान को डकैती के झूठे मुकदमे में 24 साल 8 महीने जेल में काटनी पड़ी। आजाद ख़ान जेल में रहते हुए दो बार पागलखाने भी गए। इस बीच हाईकोर्ट ने उन्हें निर्दोष बरी कर दिया है। लेकिन इसके बाद भी आजाद खान को जेल से बाहर आने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 22 अक्टूबर 2000 को एलाऊ थाना में मुक़दमा दर्ज हुआ था। पिछले साल 19 दिसंबर 2025 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस और अभियोजन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्हें निर्दोष बरी कर दिया। जिसके बाद बुधवार देर शाम ई-मेल के जरिए रिहाई परवाना बरेली सेंट्रल जेल पहुंचा। इसके बाद आज़ाद खां (45) जेल से बाहर आए। आज़ाद खान को 2002 में मैनपुरी की विशेष अदालत ने उन्हें डकैती और गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। जिसे अदा न करने पर दो साल की अतिरिक्त सजा का प्रावधान था। इससे पहले 2001 में आज़ाद खां को आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले के एक अन्य मामले में 10 साल की सजा और सात हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया गया था। सजा के बाद उन्हें पहले फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में रखा गया। जबकि 2003 में उन्हें बरेली सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया। जहां वे लगातार सजा काटते रहे। पढ़िए पूरा मामला... गवाहों के अभाव में दोषमुक्त इस बीच आज़ाद की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की गई। लंबी सुनवाई के बाद 19 दिसंबर 2025 को हाईकोर्ट ने डकैती के मामले में साक्ष्य और चश्मदीद गवाहों के अभाव में उन्हें दोषमुक्त करार दे दिया। हालांकि, हाईकोर्ट से राहत मिलने के बावजूद कानूनी प्रक्रियाओं के चलते उनकी रिहाई में देरी होती रही। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी मैनपुरी की विशेष अदालत से रिहाई आदेश समय पर जारी नहीं हो सका। मामला सामने आने पर बरेली सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक अविनाश गौतम ने मैनपुरी की विशेष अदालत को पत्र लिखकर रिहाई आदेश भेजने का अनुरोध किया। जेलर नीरज कुमार और मैनपुरी जेल प्रशासन के बीच समन्वय के बाद आखिरकार ई-मेल के माध्यम से रिहाई परवाना बरेली जेल पहुंचा। 2000 का वो काला दिन, आज़ाद की दुनिया छीन ली2000 में अचानक पुलिस आजाद खान के घर पहुंची। उसे डकैती के संगीन मामले में आरोपी बनाया। मैनपुरी की निचली अदालत ने उसे धारा 395 और 397 के तहत दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस फैसले ने आजाद के परिवार को तोड़कर रख दिया। लेकिन उसका भाई मस्तान डटा रहा। मस्तान ने दिन-रात मजदूरी की, एक-एक रुपए जोड़ा ताकि बड़े वकील कर सके और अपने भाई को इस कलंक से मुक्ति दिला सके। उसकी यह मेहनत तब रंग लाई जब मामला हाईकोर्ट पहुंचा। बिना साक्ष्य के सिर्फ बयान पर सजा गलत-HCइलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस और अभियोजन पक्ष की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। 19 दिसंबर 2025 को आए फैसले में न्यायालय ने स्पष्ट कहा कि महज इकबालिया बयान किसी को अपराधी साबित करने के लिए काफी नहीं है। पुलिस आजाद के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत या साक्ष्य पेश नहीं कर सकी। नतीजतन, कोर्ट ने उसे डकैती के आरोपों से दोषमुक्त कर दिया। लेकिन, इस आदेश के बाद भी आजाद की मुश्किलें कम नहीं हुईं, क्योंकि रिहाई के रास्ते में धारा 437-ए की कानूनी दीवार खड़ी थी। रिहाई में फंसा 'पेच' और 7 हजार रुपए की मजबूरीदोषमुक्त होने के बाद भी आजाद खान बरेली सेंट्रल जेल से बाहर नहीं निकल पा रहा था। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार उसे 20-20 हजार के दो जमानतदार पेश करने थे। सीनियर जेलर नीरज कुमार के मुताबिक, आजाद पर धारा 307 का एक पुराना मामला भी था, जिसमें उसकी 10 साल की सजा पूरी हो चुकी थी। लेकिन 7 हजार रुपए का जुर्माना बकाया था। जुर्माना न भरने की स्थिति में उसे एक साल और जेल काटनी पड़ती। गरीबी का आलम यह था कि 24 साल तक पैरवी में सब कुछ लुटा चुका परिवार 7 हजार रुपए जुटाने में भी असमर्थ था। ई-मेल से पहुंचे आदेश और संस्था ने चुकाया 'आजादी का मोल'जेल सुपरिंटेंडेंट अविनाश गौतम ने सक्रियता दिखाते हुए न्यायालय को प्रार्थना पत्र भेजा और ई-मेल के जरिए कागजी कार्रवाई पूरी करने का निवेदन किया। इसी बीच 'छोटी सी आशा' संस्था की पारुल मलिक देवदूत बनकर सामने आईं। उन्होंने आजाद की गरीबी को देखते हुए जुर्माने की 7 हजार रुपए की रकम जमा कराई। औपचारिकताएं पूरी होते ही देर रात मैनपुरी सत्र न्यायालय से रिलीज ऑर्डर ई-मेल के जरिए बरेली जेल पहुंचा। जेल प्रशासन ने रात में ही आजाद को उसके भाई मस्तान के सुपुर्द कर दिया। केस की पूरी डिटेल और कानूनी पेचआजाद खान मूल रूप से मैनपुरी के थाना अलाऊ के ज्योति कतारा क्षेत्र का रहने वाला है। उस पर साल 2000 में डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें मैनपुरी की निचली अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ उसके भाई मस्तान ने हाईकोर्ट में अपील की। हाईकोर्ट के जस्टिस जेजे मुनीर ने 19 दिसंबर 2025 को उसे बेगुनाह पाते हुए दोषमुक्त कर दिया।हालांकि, कानूनी नियम धारा 437-ए के तहत उसे दो जमानतदार देने थे, जो वह नहीं दे पाया। साथ ही, एक अन्य केस (धारा 307) की सजा पूरी होने के बाद भी 7 हजार रुपए का जुर्माना न भर पाने के कारण उसकी रिहाई अटकी रही। अंत में 'छोटी सी आशा' संस्था द्वारा जुर्माना भरने के बाद 24 साल बाद वह आजाद हो सका। पुलिस ने केवल इकबालिया बयान के आधार पर उसे आरोपी बनाया था। जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। भाई मस्तान ने मजदूरी कर पाई-पाई जोड़ी और 24 साल तक कानूनी लड़ाई लड़ी। जुर्माना भरने के लिए पैसे न होने के कारण बेगुनाह होने के बाद भी जेल में रहना पड़ा। ------------------------------- ये भी पढ़ें... बर्थडे गर्ल के सामने न्यूड हुए DSP-दरोगा:गोरखपुर में 12 पुलिस वालों को फंसाया, रंगदारी नहीं मिली तो मैनेजर के दोस्त को गोली मारी गोरखपुर में अपने बर्थडे पर युवक को गोली मारने वाली लड़की ब्लैकमेलर निकली। सूत्रों के मुताबिक, उसके मोबाइल से पुलिस को अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया- शौक पूरे करने के लिए मैं लोगों को फंसाती थी, फिर न्यूड होकर वीडियो कॉल करती। उसे रिकॉर्ड कर लेती थी। इसके बाद उनसे पैसे वसूलती थी। पुलिस के मुताबिक, ब्लैकमेलर अंशिका ने 5 साल में 150 लोगों से वीडियो कॉल पर संपर्क किया। इनमें अयोध्या के एक DSP और गीडा थाना प्रभारी समेत 12 से ज्यादा पुलिसवाले भी हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 8:54 pm

डीग के 97,651 किसानों को मिले 9.76 करोड़ रुपए:प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर सीएम किसान सम्मान निधि की 5वीं किश्त जारी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर डीग जिले के 97,651 किसानों के खातों में 9.76 करोड़ रुपए की सीएम किसान सम्मान निधि की 5वीं किश्त सीधे हस्तांतरित की गई। प्रदेश के गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में यह जानकारी दी। मंत्री बेढ़म ने इस अवसर को सुशासन और जनकल्याण को समर्पित बताया। उन्होंने सिरोही से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। समारोह के दौरान मंत्री बेढ़म और जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की उपस्थिति में सीएम किसान सम्मान निधि की यह किश्त डीबीटी के माध्यम से जारी की गई। सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग रामावतार सिंह ने बताया कि जिले के कुल 97,651 लाभार्थी किसानों को 9 करोड़ 76 लाख 51 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर जारी 1500 करोड़ रुपए के पैकेज में डीग जिले की यह हिस्सेदारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने इसे किसानों, महिलाओं और श्रमिकों के आर्थिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इसी क्रम में, मंत्री बेढ़म ने जिले भर में 'ग्राम उत्थान शिविरों' की शुरुआत की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना को साकार करना है, जिसके तहत प्रशासन अब कार्यालयों तक सीमित न रहकर गिरदावर सर्किल स्तर पर शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करेगा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में इन शिविरों का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से किया जाएगा, ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी किसान उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 8:52 pm

बैंकों में 5 डे वीक वर्किंग की मांग...27 को हड़ताल:भोपाल के अरेरा हिल्स में इकट्‌ठा हुए बैंककर्मी; मोबाइल की टॉर्च जलाकर विरोध जताया

बैंकों में 5 डे वीक वर्किंग यानी, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर अब बैंककर्मी हड़ताल पर जाएंगे। 27 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल होगी। फिर भी मांग नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी। इससे पहले गुरुवार शाम को अरेरा हिल्स में बैंककर्मी इकट्ठा हुए। उन्होंने मोबाइल की टॉर्च जलाकर विरोध जताया। गुरुवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसके चलते ही फोरम की स्थानीय भोपाल इकाई के आह्वान पर राजधानी भोपाल के सैकड़ों बैंक कर्मचारी और अधिकारी शाम 5.30 बजे पंजाब नैशनल बैंक इंदिरा प्रेस कॉम्प्लेक्स के सामने एकत्रित हुए। उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और सभा की। फोरम में शामिल बैंक यूनियंस के पदाधिकारी केके शर्मा, सुबिन सिन्हा, प्रवीण मेघानी, नजीर कुरैशी, दिनेश झा, विशाल जैन, संजय कुदेशिया, वीएस नेगी, सुनील सिंह आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि 27 जनवरी को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंकों के 8 लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे। आंदोलित बैंक कर्मियों की मांग है कि बैंकिंग उद्योग में 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने के लिए केंद्र सरकार मंजूरी दें। शेष सभी शनिवार (वर्तमान में केवल दूसरा और चौथा शनिवार अवकाश है), को अवकाश घोषित किया जाए। लंबे समय से हो रही मांगयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स लंबे समय से बैंकिंग क्षेत्र में सप्ताह में 5 कार्य दिवस लागू करने की मांग करता आ रहा है। 2015 में हुए 10वें द्विपक्षीय समझौते/7वें जॉइंट नोट में भारतीय बैंक संघ (IBA) और केंद्र सरकार द्वारा सहमति व्यक्त की गई थी। जिसके अनुसार प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश घोषित किया गया और अन्य शनिवारों को आधे दिन के बजाय पूरा कार्य दिवस किया गया। उस समय यह भी आश्वासन दिया गया था कि शेष सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने की मांग पर उचित समय पर विचार किया जाएगा, किंतु यह मुद्दा लंबित रहा। 2022 में केंद्र सरकार और भारतीय बैंक संघ ने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के साथ इस विषय पर चर्चा करने पर सहमति जताई। ताकि कार्य घंटे बढ़ाकर शेष शनिवारों को अवकाश घोषित किया जा सके। साल 2023 में चर्चा के पश्चात यह सहमति बनी कि सोमवार से शुक्रवार के कार्य घंटे प्रतिदिन 40 मिनट बढ़ाए जाएंगे और शेष शनिवारों को अवकाश घोषित किया जाएगा। इस प्रस्ताव को विधिवत सरकार को भेजा गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पिछले दो वर्ष से सरकार की स्वीकृति लंबित है। सरकार से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 24 एवं 25 मार्च-25 को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था। उस समय सरकार ने बताया कि मामला सक्रिय विचाराधीन है। जिसके चलते हड़ताल स्थगित कर दी गई थी। इस ठोस आश्वासन के बावजूद अब तक स्वीकृति नहीं दी गई।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 8:50 pm

देवेंद्र चौरसिया मर्डर केस, हाईकोर्ट से 16 आरोपी बरी:सबूत नहीं मिलने पर छूटे, चंदू-गोविंद को उम्रकैद; पीड़ित पक्ष सुप्रीम कोर्ट जाएगा

दमोह के हटा में हुए चर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में जबलपुर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सबूतों की कमी के चलते मामले के 16 आरोपियों को दोषमुक्त (बरी) कर दिया है। इससे पहले निचली अदालत ने इन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस हत्याकांड में कुल 23 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा मिली थी, जिसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी। कोर्ट ने पाया कि जिन 16 लोगों को बरी किया गया है, उनके नाम मूल एफआईआर (FIR) में दर्ज नहीं थे। साथ ही, घटना में उनकी क्या भूमिका थी, इस बारे में भी पर्याप्त सबूत नहीं मिले। इसी आधार पर न्यायालय ने उन्हें राहत दी, जबकि अन्य 7 आरोपियों की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है। क्या था पूरा मामला यह हत्याकांड 15 मार्च 2019 को हुआ था। मामले में कुल 27 लोग आरोपी बनाए गए थे। सुनवाई के दौरान हटा न्यायालय ने 23 आरोपियों को दोषी मानते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी। एफआईआर में मुख्य रूप से चंदू सिंह, गोविंद सिंह, गोलू सिंह, इंद्रपाल पटेल, लोकेश पटेल, श्रीराम शर्मा और अमजद उर्फ डूठा के नाम शामिल थे, जिनकी सजा फिलहाल बरकरार है। पीड़ित पक्ष अब जाएगा सुप्रीम कोर्ट पीड़ित पक्ष के वकील मनीष नगाइच ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे न्याय के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने बताया कि बरी हुए 16 लोगों के खिलाफ याचिका दायर की जाएगी। साथ ही, जिन 7 आरोपियों की उम्रकैद बरकरार रखी गई है, उनके अपराध की गंभीरता को देखते हुए उन्हें फांसी की सजा देने की मांग भी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 8:44 pm

नोएडा प्राधिकरण ने 60 पेज का जवाब किया तैयार:SIT ने CM को प्राइमरी जानकारी दी, तीसरे दिन ढाई घंटे मीटिंग हुई, जवाबों की समीक्षा होगी

नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की हादसे की मौत से जुड़ी जानकारी कर रही एसआईटी को गुरुवार को प्राधिकरण ने सात बिंदुओं पर अपना जवाब तैयार किया। जवाब 60 से अधिक पेज का है। इसके अलावा डिजास्टर रिपोर्ट पर भी एसआईटी ने चर्चा की। ये रिपोर्ट कल सौंपी जाएगी। अब टीम इन रिपोर्ट का एनालिसिस करेगी। इसके बाद 24 जनवरी को रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। माना जा रहा है कि इसके बाद तेजी से प्रशासनिक अमलों में फेरबदल की जा सकती है। अब तक इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को हटाया गया। वहीं एक जूनियर इंजीनियर की सेवा समाप्त की गई है। इस घटना में जिला प्रशासनिक, पुलिस और प्राधिकरण तीनों का ही फैलियर रहा है। एसआईटी भी रिपोर्ट के अनुसार जिम्मेदारी तय करेगी। इन बिंदुओं पर प्राधिकरण ने तैयार किया जवाब 60 से ज्यादा पेज का जवाब, सीएम को दी प्राइमरी जानकारी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) के सामने प्राधिकरण की ओर से करीब 60 पेज का विस्तृत जवाब बताया गया। बताया जा रहा है कि एसआईटी ने इस मामले की शुरुआती फैक्ट-फाइंडिंग की जानकारी मुख्यमंत्री को मौखिक रूप से दे दी है। इसके साथ ही संकेत मिले हैं कि अगले दो दिनों के अंदर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। प्राधिकरण और मामले से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों पर इसकी शिकन साफ देखने को मिल रही है। डिजास्टर से संबंधित सवालों पर दिया जवाबएसआईटी ने डिजास्टर को लेकर कई सवाल पूछे है। जिनका जवाब जिला प्रशासन की ओर तैयार किया गया। घटना के समय कंट्रोल रूम, फील्ड स्टाफ और संबंधित विभागों के बीच किस स्तर पर समन्वय था, इसका पूरा ब्यौरा दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है। इसमें रिस्पॉन्स टाइम, मौके पर पहुंची टीमों की तैनाती, वार रूम की भूमिका और आपात स्थिति में अपनाई गई प्रक्रिया को बिंदुवार रखा गया है। हालांकि एसआईटी इस बात की गहन जांच कर रही है कि युवराज की कार डूबने के बाद करीब दो घंटे तक रेस्क्यू क्यों नहीं हो सका। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि जलभराव वाले इलाके को पहले से चिह्नित किया गया था या नहीं और यदि था तो समय रहते चेतावनी या बैरिकेडिंग क्यों नहीं की गई। सेक्टर में लगाई जाएंगी बैरिकेडसेक्टर में सेफ्टी के लिए सड़क के दोनों ओर सिमेंट ब्लाक की बैरिकेड लगाई जाएंगी। ये प्रक्रिया टेंडर से होगी। ये काम जल्द शुरू होगा। इसके अलावा घटना स्थल को छोड़कर बाकी पूरे सेक्टर और नोएडा के अन्य प्लाट में बने गढ्‌ढों से पानी की निकासी की जाएगी। सभी सर्किल अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 8:44 pm

59 किलो डोडा पोस्त बरामद, एक युवक गिरफ्तार:बिना नंबर की कार जब्त, नागौर निवासी तस्कर से नेटवर्क के बारे में पूछताछ

हनुमानगढ़ में संगरिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 किलो 230 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नागौर जिले के भोमासर निवासी श्यामाराम (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद एसआई प्रमोद सिंह के नेतृत्व में हरिपुरा जोतावाली रोड पर सख्त नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से कार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी डोडा पोस्त की सप्लाई के उद्देश्य से इसका परिवहन कर रहा था। मामले की जांच तलवाड़ा झील थानाधिकारी जगदीश सिंह कर रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी आपूर्ति किन-किन स्थानों पर की जानी थी। इसके साथ ही, आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 8:43 pm

आनंदपुर ट्रस्ट ने कहा- कलेक्टर ने रिश्वत नहीं मांगी:PMO में शिकायत करने से भी इनकार, 3 करोड़ मांगने के आरोपों के चलते ट्रांसफर की थी अटकलें

आदित्य सिंह को अशोक नगर के कलेक्टर पद से हटाने के मामले में नया मोड़ आया है। उनके ट्रांसफर के एक दिन बाद गुरुवार को आनंदपुर ट्रस्ट ने आदित्य सिंह द्वारा रिश्वत मांगने के आरोपों को खारिज किया है। ट्रस्ट के शब्द सागर आनंद महात्मा ने बयान जारी कर कहा है कि आदित्य सिंह की ओर से उनसे किसी भी तरह की राशि नहीं मांगी गई थी और न ही ट्रस्ट की तरफ से इस संबंध में कोई शिकायत की गई थी। शब्द सागर आनंद महात्मा ने कहा- ट्रस्ट को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कलेक्टर के खिलाफ शिकायत किस आधार पर की गई। पैसे मांगने से जुड़ी खबरें पूरी तरह निराधार हैं। इस तरह की गलत जानकारी फैलाने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों की पहचान कर जांच होनी चाहिए। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार रात आदित्य सिंह का अशोक नगर कलेक्टर के पद से तबादला कर दिया था। उन्हें भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग में उपसचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह साकेत मालवीय को नया कलेक्टर बनाया गया है। हालांकि, गुरुवार रात तक साकेत ने कलेक्टर का पदभार ग्रहण नहीं किया था। 2014 बैच के अफसर आदित्य सिंह को अशोक नगर से हटाए जाने के बाद खबरें आई थीं कि आनंदपुर धाम से तीन करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के चलते ये ट्रांसफर किया गया है। खबरों के मुताबिक, आनंदपुर ट्रस्ट ने तत्कालीन कलेक्टर आदित्य सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री दफ्तर में इसकी शिकायत की थी। दिन में सम्मान का ऐलान, रात में ट्रांसफरदिलचस्प बात यह भी है कि बुधवार दिन में ही आदित्य सिंह को अशोक नगर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में बेहतर प्रदर्शन के लिए 25 जनवरी को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका समर्थन भी किया था। उनके समर्थन में एक आमसभा करने की भी तैयारी चल रही थी, लेकिन रात होते-होते उनके तबादले का आदेश आ गया था। साइकिल से करते थे गांवों का दौराअशोक नगर के कलेक्टर रहते हुए आदित्य सिंह सप्ताह में दो या तीन दिन गांवों का दौरा करते थे। लोगों के बीच जाकर समस्याएं सुनते थे। कई बार साइकिल से भी चले जाते थे। बारिश के दौरान आधी रात को बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू कराने के लिए खुद मौके पर पहुंचे थे। उनके कार्यकाल में जनसुनवाई में आवेदकों की संख्या बढ़कर 1200 तक हो गई थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खुले मंच से कई बार उनकी तारीफ कर चुके हैं। कांग्रेस का आरोप- आनंदपुर धाम में चल रहा सेक्स रैकेटकांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्य प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने सोमवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें कहा था कि आनंदपुर धाम में सालों से अवैध गतिविधियां चल रही हैं। यहां युवकों का शोषण किया जा रहा है। देह व्यापार का संगठित रैकेट चल रहा है। इसके वीडियो साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। अहिरवार ने कहा था कि IAS अधिकारी विवेक अग्रवाल, अविनाश लवानिया और मयंक अग्रवाल आनंदपुर धाम ट्रस्ट के माध्यम से काले धन को सफेद करने में मदद कर रहे हैं। ट्रस्ट की सालाना कमाई लगभग 800 करोड़ रुपए है, लेकिन इसका कोई हिसाब-किताब नहीं रखा जा रहा है। ये तीनों अफसर आनंदपुर ट्रस्ट आते-जाते रहते हैं। स्थानीय पंचायतों के सरपंच लगातार शिकायतें कर रहे हैं। उन शिकायतों पर इन अफसरों के प्रभाव के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार जांच कराएंगी तो सब सामने आ जाएगा। कांग्रेस ने 5 वीडियो भी जारी किए थेअहिरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच वीडियो भी जारी किए थे। इनमें से तीन वीडियो आपत्तिजनक हैं। एक में युवक अश्लील हरकत कर रहा है। अहिरवार का आरोप है कि ये युवक आनंदपुर धाम का महात्मा है। दूसरे वीडियो में एक बाबा किसी से संबंध बनाता दिख रहा है। तीसरे वीडियो में एक बाबा पलंग पर निर्वस्त्र बैठा दिखाई दे रहा है। चौथे वीडियो में एक युवक ने बाबा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पांचवें वीडियो में एक महिला सेवादार किसी पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने हमसे लड़कियां सौंपने को कहा। ये सभी वीडियो करीब एक साल पुराने बताए जा रहे हैं। दैनिक भास्कर इनकी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में युवक बोला- भगत जी जब चाहे जबरदस्ती करता था एक वीडियो में एक युवक अपना नाम और गांव का नाम बताते हुए कह रहा है कि मेरे साथ अवधेश भगत जी, फौजी भगत जी ने अत्याचार किया है। वो बोलता था कि मेरे साथ कर नहीं तो तेरे को यहां से भगा दूंगा। मैं मना करता था तो कहता था कि कर, नहीं तो चाहे जाे कर दूंगा तेरे साथ। युवक ने आगे कहा- मैंने इसके वीडियो बनाए। ये चाहे जब जबरदस्ती मेरे साथ करता था। फिर सोचा कि कब तक ऐसा करूंगा। ऐसे तो मैं मर ही जाऊंगा। मैंने ये वीडियो सुरेंद्र महात्मा जी, सोनू महात्मा जी को भेजे। उन्होंने मुझे अतिथि गृह बुलाकर मुझसे दस्तखत करवाए लिए। पता नहीं क्यों करवाए। मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं। फिर मुझसे कहा कि तू तेरे बाप-महतारी को बताएगा तो जान से मार डालेंगे। न तेरे मां-बाप को पता चलेगा, न किसी और को। मैं अकेला भाई हूं। डर गया साब। यहां लंगर में काम करता था। सुरेंद्र महात्मा जी ने मेरे वीडियो यहां से मिटा दिए हैं, लेकिन मेरे पास ये वीडियो है। मुझे इंसाफ नहीं मिलेगा तो मैं आत्महत्या भी कर सकता हूं। आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने के भी आरोपअहिरवार ने यह भी कहा था कि ट्रस्ट द्वारा आदिवासियों की जमीन और सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है। 2025 में गौहत्या की शिकायत के बावजूद डीजीपी स्तर पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ट्रस्ट से जुड़े कई महात्माओं पर पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह पूरा मामला मानव तस्करी से भी जुड़ा हुआ हो सकता है। शिकायत पर केंद्रीय मंत्री ने भी कुछ नहीं कियाकांग्रेस नेता प्रदीप अहिरवार ने आरोप लगाया था कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस विषय में हस्तक्षेप करना उचित नहीं समझा। पिछले 5 साल से लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस ने इसे 'डेरा सच्चा सौदा पार्ट-2' बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। अहिरवार ने कहा कि वे मामले में और जल्द ही हाईकोर्ट का रुख करेंगे। दीवारें किले जैसी, गेट पर सिक्योरिटी गार्डअशोक नगर जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर चंदेरी रोड पर ईसागढ़ के पास 95 साल पहले महज एक टपरी से शुरू हुआ आनंदपुर धाम आश्रम करीब 1500 बीघा में फैला है। आश्रम में तीन प्राइवेट बस स्टैंड हैं, खुद की फायर ब्रिगेड है तो बेहद खूबसूरत गार्डन भी हैं। आश्रम की दीवारें किले के परकोटे जैसी हैं। जिनके ऊपरी हिस्से पर नुकीले कांच लगाए गए हैं। ये इंतजाम इसलिए किया गया है ताकि कोई भी दीवार फांदकर अंदर दाखिल न हो पाए। आश्रम के मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड खड़े रहते हैं। कई अनुयायी औपचारिक रूप से पंजीकृत नहींआनंदपुर धाम के अनुयायी दुनियाभर में फैले हैं। विशेष रूप से उन देशों में जहां भारतीय प्रवासी समुदाय मौजूद हैं, जैसे अमेरिका, कनाडा, और यूनाइटेड किंगडम। हालांकि, इनकी संख्या सीमित है। कई अनुयायी औपचारिक रूप से पंजीकृत नहीं होते, इसलिए इनका सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता। इनकी सटीक संख्या आश्रम प्रबंधन के पास भी नहीं है, लेकिन वैशाखी पर लगने वाले मेले में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। अद्वैत मत: एक ही सत्य है और वही ब्रह्म हैअद्वैत मत हिंदू दर्शन की एक शाखा है, जिसका शाब्दिक अर्थ है- दो का अभाव। यह वेदांत दर्शन का एक रूप है, जो उपनिषदों, भगवद्गीता और ब्रह्मसूत्र जैसे ग्रंथों पर आधारित है। अद्वैत मत के अनुसार, वास्तविकता में केवल एक ही सत्य है, जिसे ब्रह्म कहा जाता है। यह ब्रह्म निर्गुण (गुणों से परे), निराकार और सर्वव्यापी है। इस दर्शन में आत्मा और ब्रह्म को एक ही माना जाता है, यानी आत्मा और परमात्मा में कोई भेद नहीं है। स्वरूप आनंद महाराज ने की थी आनंदपुर धाम की स्थापनापरमहंस अद्वैत मत के संस्थापक परमहंस दयाल महाराज का आगरा में प्रवचन चल रहा था। इस प्रवचन को सुनने ईसागढ़ के सेठ पन्नालाल मोदी भी गए थे। यहीं उन्होंने महाराज से ईसागढ़ आने का निवेदन किया। महाराज ने बाद में आने का आश्वासन दिया। 1930 के लगभग दूसरे गुरु स्वरूप आनंद महाराज ईसागढ़ आए। इन्होंने ही आनंदपुर धाम आश्रम की स्थापना की। 1954 में श्री आनंदपुर धाम ट्रस्ट की भी स्थापना हुई। यह ट्रस्ट, आश्रम की चल-अचल संपत्ति की देखरेख और सुरक्षा करता है। ट्रस्ट के माध्यम से इस क्षेत्र के लोगों के लिए स्कूल और हॉस्पिटल भी संचालित होता है। सिंध प्रांत से हुई थी संप्रदाय की शुरुआतस्थानीय इतिहासकार हेमंत दुबे ने कहा- ये आजादी के पहले का संप्रदाय है। सबसे पहले इसकी स्थापना सिंध प्रांत में हुई थी। आजादी के बाद दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के क्षेत्रों में फैला। इन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा अनुयायी हैं। इस मत के 4 गुरुओं की समाधि यहीं आनंदपुर धाम आश्रम में हैं। इनके मंदिर भी आगरा के ताजमहल की तरह संगमरमर के बने हुए हैं। यही कारण है कि ये इस संप्रदाय का सबसे महत्वपूर्ण स्थान बन गया है। यहां सभी जाति और धर्म के लोग जुड़ सकते हैं, लेकिन ज्यादातर जो अनुयायी यहां देखे जाते हैं वो बाहर से ही आते हैं। 1500 बीघा में आश्रम, इसके अलावा अन्य जमीनेंआनंदपुर धाम के महात्मा सोनू महाराज कहते हैं कि सभी धर्मों और जातियों के लिए दरबार खुला हुआ है। आश्रम में साधु, साध्वी, भगत सभी मिलाकर करीब 1500 लोग रहते हैं। इनमें से कुछ प्रचारक हैं, जो मत के प्रचार के लिए देशभर में घूमते रहते हैं।वैशाखी, व्यास पूजा और दीपावली आश्रम के मुख्य उत्सव हैं। आश्रम ट्रस्ट जिले में तीन स्कूल और एक हॉस्पिटल संचालित करता है। बच्चों की पढ़ाई, ड्रेस और खाना सब फ्री होता है। अस्पताल में भी इलाज और दवाइयां फ्री हैं। ये खबर भी पढ़ें... सेक्स स्कैंडल के आरोपों से घिरे आनंदपुर धाम का सच बाबाओं के सेक्स स्कैंडल के आरोपों से देशभर में चर्चा में आए अशोक नगर के आनंदपुर धाम आश्रम को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। आश्रम के भीतर क्या चल रहा है, ये न तो प्रशासन को मालूम है, न ही आसपास के लोगों को। आश्रम में किसी की भी एंट्री नहीं है। आश्रम प्रशासन का कहना है कि भीतर एक हजार से ज्यादा महात्मा और भगत हैं। इसमें 60 फीसदी महिला भक्त हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 8:43 pm