डिजिटल समाचार स्रोत

सपा राष्ट्रीय सचिव का भाजपा विधायक के बयान पर पलटवार:बोले- भाजपा दलित-पिछड़े-मुस्लिम वोट बढ़ने से रोक रही, चाहते हैं 2026 में प्रधान-बीडीसी के आगे पूर्व लग जाए

गोंडा जिले के कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह के एक बयान पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने हाल ही में एसआईआर (SIR) को लेकर एक बैठक के दौरान मुसलमानों के वोट न बढ़ाने की बात कही थी। इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व गोंडा, बलरामपुर के एसआईआर प्रभारी मसूद आलम खान ने पलटवार किया है। सपा राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह ने प्रधानों की एक बैठक में एसआईआर में मुसलमानों के वोट न बढ़ाने की बात कही थी। खान ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों, तीनों के वोट बढ़ने से रोक रही है। मसूद आलम खान ने दलित, पिछड़े और मुसलमान समुदाय के लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया 6 फरवरी तक जारी है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे उन्हीं उम्मीदवारों (प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत) को वोट दें जो एसआईआर में उनके वोट बढ़ाने में मदद करें। खान ने जोर देकर कहा कि जो लोग वोट बढ़ाने में सहयोग न करें, उन्हें बीडीसी, प्रधानी या जिला पंचायत चुनावों में बिल्कुल भी वोट न दिया जाए। उन्होंने बताया कि एसआईआर में वोट का होना प्रधानी के वोट से भी अधिक महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान ने कहा कि दूसरी चीज़ हम अपने तमाम उन प्रधान, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य भाइयों से जो वर्तमान में हैं या जो लड़ना चाहते हैं।कि विधायक ने यह बयान दिया है ताकि '2027 के चुनाव में उन्हें वोट का फायदा मिल जाए, वो विधायक हो जाएं। लेकिन वो '2026 में आपको 'पूर्व' लगा देना चाहते हैं कि जो वर्तमान प्रधान हैं, उनसे दलित, पिछड़ा, मुसलमान हट जाए और वो 'पूर्व' हो जाएं। या जो नए लोग लड़कर जीतना चाहते हैं, उनके आगे प्रधान, बीडीसी या जिला पंचायत न लग जाए। ​इसलिए सब लोग सोच-समझकर कीजिए। सब लोगों का अपना-अपना फायदा है, अपने-अपने फायदे के लिए लोग कर रहे हैं। तो इसलिए सभी से हम गुज़ारिश करेंगे कि SIR में सब लोग बढ़-चढ़कर सहयोग करें एक-दूसरे का और नाम बढ़वाएं। यही निर्वाचन आयोग की मंशा है, यही हमारी पार्टी की भी मंशा है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:43 am

मुजफ्फरनगर जिला कलेक्ट्रेट में सरकारी कार्यालय बने चार्जिंग पॉइंट:कर्मचारी निजी ई-स्कूटी कर रहे चार्ज, जिला प्रोबेशन विभाग कार्यालय का वीडियो

मुजफ्फरनगर जिले के कचहरी परिसर में सरकारी कार्यालय की बिजली का दुरुपयोग करते हुए एक कर्मचारी अपनी निजी इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करता पाया गया। यह घटना जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन विभाग कार्यालय की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रोबेशन विभाग कार्यालय के बिजली बोर्ड पर बैटरी वाली स्कूटी प्लग इन कर चार्ज की जा रही है। समाजसेवी द्वारा यह वीडियो साझा किया गया और इसे सरकारी संसाधनों के गलत इस्तेमाल का उदाहरण बताया गया। बिजली चोरी के समान दुरुपयोग जानकारी के अनुसार, यह घटना कार्यालय समय के दौरान हुई। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। सरकारी बिजली से निजी वाहन चार्ज करना बिजली चोरी के समान है, जिससे विभागीय कार्यालय का उपयोग नुकसान में पड़ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एक कार्यालय में ऐसा हो सकता है, तो अन्य कार्यालयों में भी ऐसे घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है। प्रशासन की जांच और दिशा निर्देश जिला कलेक्टर उमेश मिश्रा को चाहिए कि सभी सरकारी कार्यालयों में निजी वाहन चार्जिंग पर रोक लगाने के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करें। यदि जांच में दोष सिद्ध होता है, तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ बिजली चोरी का मामला भी दर्ज किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला सुर्खियों में आ गया है और जिला प्रशासन की नजर अब इस पर टिकी हुई है। उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी और सरकारी बिजली का दुरुपयोग नहीं होगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:41 am

हरियाणा सरकार के ऑर्डर से आईएएस कन्फ्यूज:राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए 2 जगह नाम; लेटर लिखा- पूछा किस सब डिवीजन मे राष्ट्रीय ध्वज फहराएं

77वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के हरियाणा सरकार के नोटिफिकेशन को लेकर हरियाणा के आईएएस संजीव वर्मा मुश्किल में पड़ गए हैं। दरअसल, 19 जनवरी को जारी राजकीय समारोह सूची अनुसार अंबाला मंडल कमिश्नर संजीव वर्मा द्वारा प्रदेश के दो स्थानों, नारायणगढ़ और लाडवा सब डिवीजन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का उल्लेख किया गया है। नोटिफिकेशन में दो जगह नाम होने पर वह कन्फ्यूज हो गए हैं कि वह कहां राष्ट्रीय ध्वज फहराएं। इसको लेकर उन्होंने मुख्य सचिव को एक लेटर भी लिखा है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि कृपया उन्हें ये बताया जाए कि वह किस सब डिवीजन में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं। क्या है पूरा मामला सरकार के नोटिफिकेशन में हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों और प्रदेश के कुल 80 में से 56 प्रशासनिक उपमंडलों पर मनाये जाने वाले राजकीय (सरकारी) गणतंत्र दिवस समारोह के विषय पर सोमवार 19 जनवरी 2026 को एक सर्कुलर जारी किया गया है। इस सर्कुलर में अंबाला डिवीज़न के कमिश्नर (मंडल आयुक्त) आईएएस संजीव वर्मा के एक नहीं बल्कि प्रदेश के दो स्थानों नारायणगढ उपमंडल और लाडवा उपमंडल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का उल्लेख कर दिया गया है। यहां देखिए नोटिफिकेशन की कॉपी...जिसमें दो जगह नाम यहां देखिए मुख्य सचिव को लिखे लेटर की कॉपी... लेटर में आईएएस ने क्या लिखा... अंबाला डिवीजन के कमिश्नर आईएएस संजीव वर्मा ने अपने लेटर में लिखा है कि लेटर की सूची अनुसार सरकार द्वारा मंडलायुक्त, अंबाला मंडल को 26 जनवरी, 2026 को 'गणतंत्र दिवस' के अवसर पर सूची मे वर्णित क्रम संख्या 1 पर जिला अंबाला के उप मंडल, नारायणगढ़ व क्रम संख्या 30 पर जिला कुरूक्षेत्र के उप मंडल, लाडवा मे राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने के निर्देश दिए गये है। दोनों उप मंडल अंबाला के अधिकार क्षेत्र के अधीनस्थ जिलो के अन्तर्गत आते हैं, जिस कारण आयुक्त महोदय द्वारा एक ही समय मे दो स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना सम्भव नही है। अतः अनुरोध है कि आप इस बारे निर्देश देने का कष्ट करे कि आयुक्त महोदय द्वारा किस उपमण्डल मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए । क्या बोले कानूनी जानकार पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एडवोकेट और प्रशासनिक मामलों के जानकार हेमंत कुमार ने बताया कि चूंकि अंबाला मंडल के अंतर्गत चार जिले अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और यमुनानगर पड़ते हैं। 19 जनवरी 2026 को जारी सर्कुलर पत्र के साथ संलग्न सूची में अंबाला जिले के अंतर्गत पड़ने वाले नारायणगढ़ उपमंडल और कुरुक्षेत्र जिले के अंतर्गत पड़ने वाले लाडवा उपमंडल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए डिविजनल कमिश्नर का उल्लेख किया गया है। नारायणगढ़ और लाडवा दोनों उपमंडलों के मंडल कमिश्नर संजीव वर्मा ही है, इससे यही अर्थ निकलता है कि वर्मा को दोनों स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नामित किया गया है। अब ये गड़बड़ी भूलवश हुई है या किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही के कारण, यह निश्चित तौर पर जांच करने योग्य है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:41 am

भीलवाड़ा में 25 जनवरी को बस्तियों में हिंदू सम्मेलन:प्रभात फेरी, भजन संध्या और शोभायात्रा की तैयारियां शुरू, दीपक उत्सव आज

भीलवाड़ा शहर में 25 जनवरी 2026 को विभिन्न बस्तियों में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। माणिक्य नगर, माली खेड़ा, कलकीपुरा, आमलियों की बाड़ी, नागौरी मोहल्ला और प्रताप मोहल्ला में सनातन संस्कृति, धर्म और सामाजिक एकता के संदेश को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन से पूर्व प्रभात फेरी, भजन संध्या और दीपक उत्सव जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम में चारभुजा नाथ की शोभायात्रा, ब्रिज कोर्ट माताजी मालीखेड़ा में सम्मेलन और महाप्रसादी शामिल हैं। बस्तियों में प्रभात फेरी आज सुबह खारा कुंआ बालाजी मंदिर, नागौरी गली से प्रभात फेरी निकाली गई। फेरी में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और युवा शामिल हुए। फेरी का रास्ता नागौरी मोहल्ला, सुनार गली, प्रताप मोहल्ला, मंगला चौक, कुम्हार गली होकर पुनः खारा कुआं मंदिर पर समाप्त हुआ। रास्ता में कई स्थानों पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया और भजन एवं भगवान के जयकारे गूंजते रहे। शाम को दीपक उत्सव और भजन संध्या आयोजन के तहत आज शाम 7:30 बजे माणिक्य नगर पार्क स्थित मंशापूर्ण महादेव और बालाजी मंदिर में दीपक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 24 जनवरी की शाम 7:30 बजे माणिक्य नगर चौराहे पर राष्ट्र के नाम भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। 25 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम 25 जनवरी को सुबह 8:30 बजे चारभुजा नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद 11 बजे ब्रिज कोर्ट माताजी माली खेड़ा में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित होगा। दोपहर में महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति की तैयारियां विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। फेरी, शोभायात्रा और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी बस्तियों में व्यवस्थाओं और सुरक्षा की तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:40 am

जयपुर में पत्थर की खदान ढही, युवक दबा:100 फीट ऊंचाई से गिरी चट्टान, पत्थरों के नीचे दबी दो ट्रेक्टर-ट्रॉली

जयपुर में गुरुवार सुबह पत्थर की खदान ढहने का मामला सामने आया है। 100 फीट ऊंचाई से गिरी चट्टानों के पत्थरों के नीचे दो ट्रेक्टर-ट्रॉली दब गई। हादसे में पत्थर के नीचे दबने से एक ट्रेक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर घायल हो गया। हरमाड़ा थाना पुलिस ने घायल युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। हेड कॉन्स्टेबल निरजंन ने बताया- हादसा हरमाड़ा के दादर बावड़ी इलाके में हुआ। दादर बावड़ी डूंगरी में पत्थर की खदान है। सुबह करीब 8 बजे दो ट्रेक्टर-ट्रॉली पत्थर भरने के लिए खदान पर गई थी। पत्थर भरते समय अचानक खदान ढह गई। करीब 100 फीट ऊंचाई से चट्टानें तेजी से नीचे आकर गिरने लगी। चट्टानों के बड़े पत्थर ढह कर आते देखकर वहां मौजूद ट्रेक्टर-ट्रॉली के दोनों ड्राइवर व दो मजदूर अपनी जान बचाने के लिए भागे। नीचे आकर गिरी चट्टानों के नीचे दोनों ट्रेक्टर-ट्रॉली दब गई। वहीं, पत्थर के नीचे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर सरदार मल गुर्जर (34) भी दब गया। वहां मौजूद साथियों ने तुरंत उसे बाहर निकाला। पत्थर के गिरने से उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया। हरमाड़ा थाना पुलिस खदान ढहने की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस चेतक में मौजूद कॉन्स्टेबल राजकुमार ने एम्बुलेंस की मदद से तुरंत घायल ड्राइवर सरदार मल गुर्जर को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:39 am

तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को कुचला:रायबरेली में पंचशील विद्यालय के पास हादसा, महिला की मौत

रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचशील विद्यालय के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चौबेपुर निवासी शिव देवी (65) पत्नी अमरबहादुर अपने घर जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को तत्काल जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर लईक अहमद ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि महिला की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही ऊंचाहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से तेज रफ्तार कार की पहचान की जा रही है। मामले में परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:39 am

आरक्षक ने नीमच में पत्नी पर चाकू से हमला:नशे में ससुराल पहुंचा, बीच-बचाव करने आई सास का भी गला दबाया

नीमच में रतलाम के दो-बत्ती थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना बुधवार रात करीब 8 बजे नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम केलुखेड़ा में हुई। आरोपी आरक्षक हरिसिंह बावरी शराब के नशे में अपने ससुराल पहुंचा था, जहां उसने अपनी पत्नी जीवनबाला पर हमला किया। जीवनबाला पिछले लगभग छह माह से अपने मासूम बच्चे के साथ अपने मायके में रह रही थी। वह अपनी डिलीवरी के बाद से ही यहां ठहरी हुई थी। ऐसे दिया घटना को अंजाम प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़िता के अनुसार, हरिसिंह बावरी ने घर में घुसते ही गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जब पीड़िता की मां ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो आरक्षक ने उनका भी गला दबा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान, आरोपी ने अपनी जेब से चाकू निकालकर जीवनबाला पर वार कर दिया। बचाव के दौरान महिला के हाथ की उंगलियां गंभीर रूप से कट गईं और वह लहूलुहान हो गई। परिजनों ने तुरंत घायल जीवनबाला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पति दिखाता है वर्दी का रौब अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने बताया कि उसका पति अपनी वर्दी और पद का रौब दिखाकर उसे आए दिन प्रताड़ित करता है। महिला ने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से आरोपी पति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:39 am

जिस नाले में शव मिला, वहां साइकिल पड़ी मिली:किसी बालक या व्यक्ति के भी होने का शक, पुलिस जांच कर रही

अलवर शहर में प्रताप ऑडिटोरियम के सामने एक महीने पहले जिस नाले में युवक का शव मिला था। वहां अब एक साइकिल पड़ी मिली। नाले के अंदर पड़ी साइकिल को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन साइकिल के साथ किसी बालक या युवक के होने का शक है। आसपास के लोगों ने नाले को देखा है लेकिन फिलहाल किसी व्यक्ति के गिरने की पुष्टि नहीं हुई है। आसपास के लोगों ने अरावली विहार थाना पुलिस को शिकायत दी है। सोनावा डूंगरी निवासी महेश सिंह ने बताया कि वह सुबह घूम रहा था। तब नाले के अंदर एक साइकिल पड़ी थी। जिसे देखने के बाद लग रहा था कोई साइकिल सहित नाले में गिर गया। लेकिन नाले में साइकिल के अलावा कोई पड़ा नहीं दिखा है। साइकिल को बाहर निकाल लिया और पुलिस को शिकायत कर दी है। लेकिन नाले में कोई नजर नहीं आया है। महेश ने बताया कि करीब एक महीने पहले इसी नाले में एक युवक का शव मिला था। उसके बावजूद प्रशासन ने नाले को ढका नहीं है। न कोई सेफ्टी की है। अब उसी नाले में साइकिल पड़ी मिली है। आमजन को डर है कि साइकिल सहित कोई गिर सकता है। लेकिन साइकिल तो नाले में पड़ी मिली। नाले के अंदर किसी बालक या व्यक्ति के होने का पता नहीं चला है। अब पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ही आगे मामले की जांच कर सकेगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:38 am

महाराजगंज में कार-बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो घायल, VIDEO:दो सगे भाई 20 दूर जाकर गिरे, जिला अस्पताल में इलाज जारी

महाराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र में बीती रात एक कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यह दुर्घटना सिसवा मुख्य मार्ग पर चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज के पास हुई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा और बाइक दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायल युवकों की पहचान सिसवा के अमडीहा पंडितपुर निवासी 19 वर्षीय राजकुमार और उसके छोटे भाई शिवम के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई हैं। हादसे के बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, दोनों युवकों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:38 am

यमुनानगर में IRDAI एजेंट बनकर साइबर ठगी:बुजुर्ग के खाते से निकाले साढ़े 10 लाख रुपए, पॉलिसी के ब्याज पर मुनाफे का दिया लालच

यमुनानगर में साइबर ठगी के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। ताजा केस में IRDAI (भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण) का फर्जी एजेंट बनकर एक बुजुर्ग से साढ़े 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ओल्ड हमीदा निवासी बुजुर्ग सुरेश कुमार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को IRDAI का एजेंट बताते हुए संपर्क किया। आरोपी ने पॉलिसी पर अधिक ब्याज और मुनाफा दिलाने का लालच दिया। बातों में आकर बुजुर्ग ने आरोपी के बताए अनुसार अलग-अलग तारीखों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर दिए। 10 लाख 57 हजार 20 रुपए ठगे पुलिस को सौंपी शिकायत के अनुसार पीड़ित से 13 अगस्त 2025 से 30 दिसंबर 2025 के बीच आरोपी ने कई बार में कुल 10 लाख 57 हजार 20 रुपए की रकम बुजुर्ग के खाते से निकलवा ली। सुरेश कुमार ने बताया कि जब लंबे समय तक न तो मुनाफा मिला और न ही आरोपी से संपर्क हो पाया, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर यमुनानगर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहीं जांच अधिकारी दीपिका ने बताया कि ठगी में इस्तेमाल किए गए खातों और मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:38 am

फतेहपुर में अधिवक्ता जयराज मान सिंह की गला रेतकर हत्या:पत्नी की तहरीर पर मुंशी समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते बुधवार शाम को जमींदार परिवार के वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मान सिंह (68) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी शहनाज मान सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुंशी अंकित मिश्रा समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मुंशी अंकित मिश्रा से पूछताछ कर रही है। शहनाज मान सिंह ने पुलिस को बताया कि अंकित ने बुधवार दोपहर 4 बजे उन्हें बाग पर ले जाने के लिए कहा था और उसी ने पति के गायब होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पत्नी और बेटी सोफिया बाग में पहुंचीं। खोजबीन के दौरान सरसों के खेत में शव पड़ा मिला, जहां स्पष्ट था कि जयराज मान सिंह की गला रेतकर हत्या की गई थी। धन विवाद में हत्या की आशंका मृतक की पत्नी ने बताया कि मुंशी अंकित ने जयराज से 10 लाख रुपये लिए थे, जो वापस नहीं किए गए। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मुंशी से पूछताछ की जा रही है। अंकित मिश्रा जमीन की खरीद-फरोख्त अपने तरीके से करता था, और इसी विवाद की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। 500 करोड़ की संपत्ति का मामला बताया जा रहा है कि मृतक और परिजनों के नाम महर्षि स्कूल के पास 100 बीघा जमीन है। इसे बेचने के लिए जयराज मान सिंह कई लोगों से बातचीत कर रहे थे। जमीन की कुल कीमत 500 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है, लेकिन मृतक 300 करोड़ में बेचने की कोशिश कर रहे थे। शहर में मृतक और उनके परिवार के नाम काफी जमीन है, जिसमें कई बड़े अधिकारियों के बंगले भी बने हैं। शहर में इस हत्या कांड को लेकर काफी सनसनी फैल गई है। शव उस जगह से मिला, जो सड़क से लगभग 300 मीटर दूर स्थित है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:37 am

सैलून संचालक से मारपीट के बाद कट्टा लहराकर भागे नाबालिग:दतिया में बाल काटने को लेकर हुआ था झगड़ा, तीन गिरफ्तार

दतिया में सिविल लाइन थाना अंतर्गत उनाव रोड स्थित भांडेर बाईपास पर बुधवार सुबह बाल कटाने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हेयर सैलून की दुकान में हुए झगड़े के बाद तीन नाबालिगों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की और फिर कट्टा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया। हेयर सैलून में शुरू हुआ विवाद जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी 18 वर्षीय राधे सेन पुत्र मनोज सेन, अपने भाई के साथ उनाव रोड पर हेयर सैलून संचालित करता है। बुधवार सुबह दुकान पर तीन नाबालिग बाल कटवाने पहुंचे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से हमला विवाद बढ़ते ही नाबालिग आरोपियों ने लाठी-डंडों से राधे सेन और उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से दुकान में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग भी सहम गए। मारपीट के बाद तीनों आरोपी स्प्लेंडर बाइक (क्रमांक MP 32 MK 9746) से मौके से फरार हो गए। जाते समय एक आरोपी खुलेआम देशी कट्टा लहराता हुआ नजर आया, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो ने खड़े किए कानून-व्यवस्था पर सवाल घटना का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराने की घटना ने कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस सक्रिय हुई और बुधवार शाम को ही केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की। तीनों नाबालिग हिरासत में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले में मारपीट, धमकी और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:35 am

स्कूलों की मरम्मत के नाम पर ठगी की कोशिश:फर्जी बिल लगाकर 30 लाख रुपए विभाग से मांगे, प्रिंसिपल के सिग्नेचर न मिलने पर खुलासा

मऊगंज जिले की एक ठेका कंपनी ने सतना जिले के सरकारी स्कूलों में मरम्मत कार्य के नाम पर करीब 30 लाख रुपए का फर्जी भुगतान लेने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने सिटी कोतवाली थाने को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। फर्जी बिल लगाकर मांगा भुगतान यह मामला मऊगंज की सत्यव्रत कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़ा है। कंपनी ने सतना जिले के छह सरकारी स्कूलों में मरम्मत और रखरखाव का काम करने के नाम पर बिल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किए थे। हस्ताक्षर नहीं मिले तब खुली पोल जब बिलों की जांच की गई तो उनमें किए गए प्राचार्यों के हस्ताक्षर मेल नहीं खा रहे थे। इस पर विभागीय कर्मचारियों ने संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों से संपर्क किया। प्राचार्यों ने साफ कहा कि उनके स्कूलों में कंपनी द्वारा कोई भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। समय रहते जांच हो जाने से 30 लाख रुपए का फर्जी भुगतान होने से बच गया। स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले जिले के अलग-अलग स्कूलों को मरम्मत के लिए पांच-पांच लाख रुपए की अनुमति दी थी। इसी योजना का गलत फायदा उठाने की कोशिश कंपनी ने की। इन स्कूलों के नाम पर बनाए गए बिल कंपनी ने जिन स्कूलों के नाम पर फर्जी बिल लगाए थे, उनमें संदीपनी विद्यालय बगहा, हाई स्कूल माधवगढ़, हायर सेकेंडरी स्कूल गोरइया रामपुर बाघेलान, हाई स्कूल मुड़हा, उमावि खम्हरिया तिवरियान और टिकुरिया टोला संकुल की हाई स्कूल सिजहटा शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि कंपनी ने प्राचार्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर बिल तैयार किए थे। हस्ताक्षरों के मिलान और सत्यापन के बाद ही पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। पुलिस कर रही जांच 30 लाख रुपए के फर्जी बिल के मामले में डीईओ कार्यालय की निर्माण शाखा ने सिटी कोतवाली थाने को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि संबंधित प्राचार्यों के हस्ताक्षर के नमूने लिए जाएंगे, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:35 am

ग्वालियर में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, पोल से टकराया:चालक स्टेयरिंग में फंसा, गैस कटर से काटकर निकाला बाहर; बोला-गाड़ी की लाइट से सड़क नहीं दिखी

ग्वालियर के बारादरी चौराहे पर बुधवार देर रात सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रक (क्रमांक MP07-HR-3553) डिवाइडर पर चढ़ते हुए सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया, जिससे खंभा झुक गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक चालक स्टेयरिंग के बीच फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि करंट नहीं फैला, जिससे चालक की जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने गैस कटर की मदद से ट्रक के कैबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। गाड़ी की लाइट के कारण नहीं दिखी सड़क पुलिस पूछताछ में चालक ने बताया कि सामने से आ रही गाड़ी की तेज लाइट आंखों पर पड़ने के कारण उसे सड़क ठीक से दिखाई नहीं दी और ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। चालक सात नंबर क्षेत्र से होते हुए सिरोल की ओर माल की डिलीवरी देने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। जांच कर रही है पुलिस मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के पोल से टकरा गया है और चालक उसमें फंसा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस बल की मदद से गैस कटर द्वारा चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। ट्रक को सड़क से हटवाकर थाने में खड़ा करा दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:34 am

रात्रि चौपाल में किसानों ने की पानी की शिकायत:टीकमगढ़ कलेक्टर ने तुरंत नहर में पानी छोड़ने के दिए निर्देश

टीकमगढ़ में 'संकल्प से समाधान' अभियान के तहत बुधवार रात कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया। ग्राम पंचायत कुमरऊ खिरिया में आयोजित इस चौपाल में 111 ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया गया। चौपाल के दौरान किसानों ने शिकायत की कि उत्तर प्रदेश में बने बांध से निकलने वाली नहर का पानी उनकी फसलों की सिंचाई के लिए समय पर नहीं मिल पा रहा है। इससे उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है। इन समस्याओं को निराकरण किसानों की शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारी को फोन लगाया। उन्होंने यूपी के अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि नहर में एक दिन पहले ही पानी छोड़ा गया था, जो आज गांव तक पहुंच जाएगा। इसके अतिरिक्त, रात्रि चौपाल में बटवारा और सीमांकन से संबंधित 11 प्रकरणों का निराकरण किया गया। महिला बाल विकास विभाग से जुड़ी दो समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान हुआ। कलेक्टर विवेक श्रोतिया ने बताया कि 'संकल्प से समाधान' अभियान के तहत ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ग्राम कुमरऊ खिरिया में स्टॉल लगाकर सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन भी लिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, एसडीएम टीकमगढ़ संस्कृति मुदित लटौरिया, डिप्टी कलेक्टर अंजली शर्मा, निशांत भूरिया और तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:29 am

नशे में धुत युवती ने दुकानदार से की मारपीट, VIDEO:रायबरेली में पैसे के लेन-देन पर विवाद, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली में एक फास्ट फूड की दुकान पर पैसे के लेन-देन को लेकर एक युवती और दुकानदार के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। यह घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे पर स्थित जैकी फास्ट फूड दुकान पर हुई। जानकारी के अनुसार, एक कॉलेज छात्रा ने दुकान पर फ्राइड राइस और चिली पोटैटो का ऑर्डर दिया था। जब दुकानदार जैकी ने खाने के पैसे मांगे, तो युवती ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर दुकानदार ने अपना बनाया हुआ सामान वापस ले लिया, जिसके बाद युवती ने उससे मारपीट शुरू कर दी। वायरल वीडियो में कथित तौर पर नशे में धुत युवती दुकानदार को पीटती हुई दिख रही है। वीडियो में दुकानदार लगातार गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन युवती उसे सड़क पर खींचकर मारपीट करती रहती है। यह मारपीट दुकान से लेकर सड़क तक करीब 15 से 20 मिनट तक चली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू की। मिल एरिया थाना पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:29 am

बहराइच में दो गौ तस्कर गिरफ्तार:पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी

बहराइच जिले के जरवल रोड इलाके में आज सुबह पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जरवल रोड थाना प्रभारी संतोष सिंह को आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुड़ियाडीह जंगल में कुछ लोग गौवंश का वध कर मांस ले जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी संतोष सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक बिंदेश्वरी प्रसाद, उप निरीक्षक दिनेश कुशवाहा और आरक्षी शुभांशु, रामसागर, रणजीत सिंह व राजीव यादव की टीम सुबह करीब 6:30 बजे मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को मौके पर तीन लोग कटे हुए जानवर के मांस, बांका और रस्सी के साथ दिखाई दिए। पुलिस की घेराबंदी देखकर सभी भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। गोली लगने के बाद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में जाफर नामक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है। उसके दो साथियों हकीम और रिज़वान को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, बांका और गौवंश का मांस बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:28 am

गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार:12 घंटे में पकड़े गए लुटेरे, एक घायल; हथियार व नकदी बरामद

गाजीपुर जिले के जमानियां थाना क्षेत्र में लूट और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस और लूट के 15 हजार रुपये बरामद किए हैं। यह कार्रवाई 22 जनवरी 2026 को जमानियां पुलिस टीम ने की। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ताजपुर और चितावनपट्टी के बीच लूट/झपटमारी करने वाले अपराधी फिर से वारदात की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने भैदपुर से लहुवार रोड नहर तिराहे के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अरमान कुरैशी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सीएचसी जमानियां भेजा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अरमान कुरैशी (22 वर्ष) और दिलनवाज उर्फ शाहरुख (20 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और झपटमारी के 15 हजार रुपये बरामद किए हैं। अरमान कुरैशी के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:27 am

चित्रकूट में कामदगिरि महा आरती की दूसरी वर्षगांठ:हाथी-घोड़े संग निकला भव्य जुलूस, पंचकोसी परिक्रमा हुई

चित्रकूट जिले के सदर ब्लॉक क्षेत्र के कामत स्थित कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर गुरुवार को कामदगिरि महा आरती की दूसरी वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें हाथी, घोड़े, अखाड़ों के निशान और संत शामिल थे। जुलूस ने पूरे परिक्रमा मार्ग को भक्तिमय बना दिया। कामदगिरि महा आरती की शुरुआत 22 जनवरी 2024 को हुई थी। यह अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन संत विराट महाराज के सान्निध्य में शुरू की गई थी। गुरुवार को इसी की दूसरी वर्षगांठ श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। जुलूस यात्रा सुबह करीब 9:30 बजे शुरू हुई। इसने कामदगिरि की पंचकोसी परिक्रमा की और महा आरती स्थल तक पहुंची। इस यात्रा में संस्कृत विद्यालय के हजारों छात्र शामिल हुए। विभिन्न अखाड़ों के संतों ने तलवारबाजी सहित अपनी पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस अवसर पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध दिवारी नृत्य के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। दोपहर 12 बजे जुलूस के महा आरती स्थल पहुंचने के बाद भगवान कामदगिरि की विधिवत महा आरती की जाएगी। इसके पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है। पूरे आयोजन के दौरान कामदगिरि परिक्रमा मार्ग 'जय श्रीराम' के नारों और भक्ति गीतों से गूंजता रहा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:26 am

छतरपुर में दो गुटों में चले लात-घूंसे और हेलमेट:कांग्रेस कार्यालय के पास हुई मारपीट, तीन पर केस दर्ज

छतरपुर में कांग्रेस कार्यालय के पास सरेराह दो गुटों के बीच मारपीट हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पांच युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे और हेलमेट चलाते दिख रहे हैं। बाइक से पहुंचे युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ युवक दो बाइकों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। किसी बात को लेकर उनके बीच पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। युवकों ने सरेआम सड़क पर एक-दूसरे को पीटा, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तीन लोगों पर केस दर्ज घटना की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, विवाद के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर अन्य शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास भी किया जा रहा है। शहर के व्यस्त इलाके में हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखें मारपीट की 4 तस्वीरें

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:26 am

तो क्या दूसरे चरण में भी कटेंगे वोटरों के नाम:सुनवाई के पहले दिन अनुपस्थित रहे आधे से अधिक लोग

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दूसरे चरण में और भी मतदाताओं के नाम कटने की संभावना है। 2003 की मतदाता सूची से जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी, ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया जा रहा है। जिन्हें नोटिस जारी हो चुका है, उनकी सुनवाई शुरू हो गई है। लेकिन सुनवाई के पहले दिन आधे से अधिक लोग अपनी बात रखने नहीं पहुंचे। इसमें कुछ ऐसे लोग हैं, जो कहीं और से भी मतदाता हैं और कुछ ऐसे लोग हैं, जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं। सुनवाई के दौरान दस्तावेज न देने पर नाम कटेगा। ऐसे में डिलीट मतदाताओं की सूची में कुछ और नाम शामिल हो सकते हैं। SIR के प्रथम चरण में अबसेंट, शिफ्टेड व मृत श्रेणी में 6 लाख 45 हजार लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। दूसरे चरण में उन मतदाताओं से दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जिनकी 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग नहीं हो पायी है। ऐसे 2 लाख 83 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी कर सुनवाई के लिए बुलायाा जा रहा है। बुधवार से यह सुनवाई शुरू हो चुकी है। कुछ मतदाताओं ने जताई नाम कटवाने की इच्छासुनवाई के दौरान अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग स्थिति देखने को मिली है। कहीं मतदाता अपने दस्तावेज लेकर पहुंचे तो कहीं बिना दस्तावेज के ही। कुछ मतदाताओं ने कहा कि उनका नाम दूसरी जगह भी है, इसलिए यहां से नाम कटवाना चाहते हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि उसक बेटा बाहर रहता है। इसलिए सुनवाई के लिए कुछ समय दे दिया जाए।निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जो लोग सुनवाई में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार एक और अवसर दिया जाएगा। जो लोग नहीं आए हैं, उनकी सुनवाई के लिए जल्द ही नई तिथि घोषित की जाएगी। अब जानिए कहां क्या स्थिति रहीशहर विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ दिनेश गुप्ता ने बताया कि पहले दिन सुनवाई के लिए 161 मतदाताओं को नोटिस दिया गया था लेकिन केवल 51 लोग ही पहुंचे। इनमें 21 मतदाताओं के दस्तावेज पूरे पाए गए। शेष उपस्थित लोगों से आवश्यक प्रमाण पत्र न होने के कारण अगले दिन उपस्थित होने को कहा गया।इसी विधानसभा क्षेत्र की एईआरओ व नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान ने 150 मतदाताओं को बुलाया था, जिनमें केवल 40 लोग ही सुनवाई में आए। इनमें से 16 ने दस्तावेज जमा किए, जबकि कुछ मतदाताओं ने दो स्थानों पर नाम होने की बात कहते हुए स्वयं नाम कटवाने की इच्छा जताई। एईआरओ व तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह ने बूथ संख्या एक के लिए पहले दिन 11 मतदाताओं को बुलाया था, जिनमें 7 उपस्थित हुए। इनमें दो महिलाओं ने दस्तावेज जमा करने से इनकार करते हुए नाम कटवाने की बात कही। पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही। ईआरओ व एएसडीएम सुदीप तिवारी ने बताया कि यहां पहले दिन 823 मतदाताओं की सुनवाई तय थी। जिनमें 318 मतदाता उपस्थित हुए। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल छह एईआरओ द्वारा सुनवाई की गई। भटहट ब्लाक मुख्यालय में तकनीकी खराबी की वजह से प्रमाण पत्र अपलोड करने में थोड़ी दिक्कत हुई। मतदाता परेशान न हो इसलिए ईआरओ के निर्देश पर वहां आफलाइन प्रमाण पत्र लिए गए।सहजनवा विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ व एसडीएम केशरी नंदन तिवारी ने बताया कि पहले दिन 1927 मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया गया था जिनमें से 287 के प्रमाण पत्र मिले। कई मतदाता सही प्रमाण पत्र के साथ नहीं उपस्थित हुए। इस विधान सभा क्षेत्र के आठ स्थानों पर एईआरओ नोटिसों पर सुनवाई की। वहीं ब्रह्मपुर ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार को एईआरओ व खण्ड विकास अधिकारी गरिमा सिंह ने सुनवाई की। यहां पहले दिन 125 लोगों को नोटिस जारी किया बुलाया गया था, जिनमें से 73 लोग अपने दस्तावेज लेकर उपस्थित हुए। 30 हजार मतदाताओं तक पहुंचा नोटिसउप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह ने बताया कि 2.83 लाख मतदाताओं को नोटिस दिए जाने हैं, जिनमें बुधवार तक करीब 30 हजार लोगों को नोटिस प्राप्त कराए जा चुके हैं। जानिए किसको दस्तावेज देने होंगे सुनवाई के दौरान एक जुलाई 1987 से पहले जन्मतिथि वाले मतदाताओं को स्वयं के दस्तावेज देने होंगे, जिसमे जन्म तिथि और जन्म स्थान का पता चलता हो। जबकि एक जुलाई 1987 और दो दिसंबर 2004 के बीच जन्म लेने वाले मतदाताओं को अपने साथ ही माता-पिता में से किसी एक का दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा जो जन्म तिथि या जन्म स्थान को प्रमाणित करता हो। इसी तरह 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्म लेने वाले मतदाताओं को अपने जन्म तिथि या जन्म स्थान के दस्तावेज के अलावा माता- पिता दोनों के दस्तावेज भी जमा करने होंगे। यदि अभिभावक में से कोई भारतीय नहीं है, तो अपने जन्म के समय उनके वैध पासपोर्ट और वीजा की एक प्रति उपलब्ध कराए। निर्वाचन आयोग की ओर से दस्तावेजों की सूची पहले ही जारी की जा चुकी है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:26 am

सारंडा में सुरक्षाबलों-नक्सलियों की मुठभेड़:सुबह से गूंज रही गोलियों की आवाज, 50 लाख का इनामी नक्सली सहित 4 ढेर, पुष्टि बाकी

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और भाकपा (माओवादी) नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुंभडीह गांव के पास शुरू हुई इस मुठभेड़ ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। गुरुवार तड़के से ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में गोलीबारी की आवाजें सुनाई देती रहीं। जंगल के अंदर से लगातार फायरिंग होने की सूचना मिलती रही, जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आमना-सामना सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान के तहत सारंडा के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान जंगल में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया, जिसके बाद मुठभेड़ तेज हो गई। सारंडा का इलाका दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है, जहां नक्सलियों की लंबे समय से गतिविधियां रही हैं। इसी कारण ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। जंगल के भीतर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पूरे क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है। 50 लाख के इनामी नक्सली कमांडर के मारे जाने की चर्चा कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं, सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 50 लाख रुपए के इनामी एक बड़े नक्सली कमांडर को भी मार गिराया है। हालांकि इस दावे पर भी अब तक मुहर नहीं लगी है। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को इलाके में भेजा गया है। ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:26 am

15 फरार आरोपियों की तलाश में तीन पुलिस टीमें:गोंडा में 21.47 करोड़ के घोटाले में 10 दिन से पुलिस दे रही दबिश, तत्कालीन शाखा प्रबंधक

गोंडा जिले के यूपी कोऑपरेटिव बैंक बड़गांव शाखा में हुए 21.47 करोड़ रुपये के बड़े घोटाले के मामले में पुलिस को अभी तक फरार चल रहे 15 आरोपियों के गिरफ्तार में कोई सफलता नहीं मिली है। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुकी है लेकिन 15 आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए 12 जनवरी से लगातार दबिश दी जा रही है। नगर कोतवाली पुलिस की तीन टीमें बीते 10 दिनों से फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। आरोपी लगातार अपने मोबाइल फोन बंद कर रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करने में काफी कठिनाई हो रही है। फरार आरोपियों के परिजनों से भी लगातार नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस गोंडा ही नहीं बल्कि जिले के बाहर और लखनऊ जैसे संभावित स्थानों पर भी दबिश दे चुकी है। फरार आरोपियों में तत्कालीन शाखा प्रबंधक अजय कुमार, तत्कालीन प्रबंधक सुशील कुमार गौतम, तत्कालीन सहायक कैशियर पवन कुमार और खाताधारक सुमित्रा पाल, संजना सिंह, राज प्रताप सिंह, जय प्रताप सिंह, फूल मोहम्मद, राघव राम, शिवाकांत वर्मा, रितेंद्र पाल, गीता देवी वर्मा, दुष्यंत प्रताप सिंह, मोहम्मद असलम और प्रतीक कुमार सिंह शामिल हैं। इन सभी आरोपियों ने बड़े पैमाने पर गोंडा में लोन के नाम पर घोटाला किया है और यह भी यह सभी लोग पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे हैं। गोंडा नगर कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबर बंद होने के कारण आरोपियों की लोकेशन नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई कर सकती है। नगर पुलिस पूरी मामले को लेकर विस्तार से जांच कर रही है इस पूरे मामले में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:26 am

पुरुष की रिपोर्ट में दिखाया गर्भाशय, सोनोग्राफी सेंटर को नोटिस:सतना डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक को नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब

सतना के स्टेशन रोड स्थित सतना डायग्नोस्टिक सेंटर में एक पुरुष मरीज की सोनोग्राफी रिपोर्ट में गर्भाशय (यूट्रस) दिखाए जाने का मामला सामने आया है। इस गंभीर लापरवाही को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनोज शुक्ला ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सेंटर के संचालक डॉ. अरविंद सराफ को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर पूरे मामले की सही जानकारी और दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए हैं। पुरुष की रिपोर्ट में दिखाया गर्भाशय यह मामला उचेहरा नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन प्रजापति से जुड़ा है। उन्होंने 13 जनवरी को पेट दर्द की शिकायत पर सतना डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी कराई थी। रिपोर्ट में उनके शरीर में गर्भाशय की मौजूदगी दिखाई गई, वह भी उल्टी स्थिति में। चिकित्सा विज्ञान के अनुसार पुरुष के शरीर में गर्भाशय होना असंभव है। निरंजन प्रजापति ने इस लापरवाही को लेकर सिटी कोतवाली थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि ऐसी गलत रिपोर्ट से मरीज को गलत इलाज मिल सकता है, जो जान के लिए खतरा बन सकता है। आयुष्मान हॉस्पिटल की पैथोलॉजी भी जांच के घेरे में इसी दौरान सीएमएचओ ने आयुष्मान हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर की पैथोलॉजी से जुड़े एक अन्य मामले को भी गंभीरता से लिया है। आरोप है कि वहां पैथोलॉजिस्ट की केवल हस्ताक्षर वाली सील लगाकर ब्लड टेस्ट रिपोर्ट दी जा रही है। सीएमएचओ ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई है और सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। टीम में सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ. सुधीर सिंह, पैथोलॉजिस्ट डॉ. अंकिता पांडेय और लैब टेक्नीशियन लक्ष्मीकांत वर्मा शामिल हैं। इन बिंदुओं पर होगी जांच जांच टीम लैब के संचालन, पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति और मौजूदगी, जांच रिपोर्टों की सच्चाई, मशीनों की जांच, रिकॉर्ड संधारण और 7 जनवरी को मरीज राघव तिवारी की पैथोलॉजी रिपोर्ट की तकनीकी जांच करेगी। सीएमएचओ ने बताया कि जीवन ज्योति कॉलोनी निवासी राघव तिवारी ने आयुष्मान हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर की पैथोलॉजी में अनियमितताओं की शिकायत की थी। यह मामला कलेक्टर की जनसुनवाई में भी पहुंच चुका है। अब दोनों मामलों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:23 am

कन्नौज जेल से भागे बंदी से डीआईजी ने की पूछताछ:35 मिनट तक एकांत में हुई बातचीत, जेल सुरक्षा पर दिए निर्देश

कन्नौज जिला जेल से फरार हुए बंदी डम्पी उर्फ शिवा को पकड़े जाने के बाद कानपुर रेंज के डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता ने उससे पूछताछ की। डीआईजी ने लगभग 35 मिनट तक बंदी से एकांत में बातचीत की और फिर जेल का निरीक्षण कर वापस लौट गए। यह मामला कन्नौज जिला जेल का है, जहां 5 जनवरी की रात डम्पी उर्फ शिवा और अंकित नामक दो बंदी फरार हो गए थे। पुलिस टीमों ने 18 जनवरी को डम्पी को एक मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। उपचार के बाद उसे जेल की तन्हाई बैरक में रखा गया है। बंदी डम्पी के पकड़े जाने की सूचना पर डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता जिला जेल पहुंचे थे। पूछताछ के बाद जाते समय उन्होंने बताया कि डम्पी से पूछताछ की गई है और जल्द ही दूसरा बंदी अंकित भी पकड़ा जाएगा, जिसके लिए टीमें काम कर रही हैं। डीआईजी ने जेल अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए। घटना वाली रात जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद समेत जेल के अधिकारियों ने पार्टी की थी। अगले ही दिन सुबह दो बंदियों के भागने की सूचना मिली। इस घटना के बाद जेल अधीक्षक को अनौगी से हटाकर लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। भागे हुए बंदियों की पहचान ठठिया के मलगवां निवासी डम्पी उर्फ शिवा और तालग्राम के हजारीपुरा निवासी अंकित के रूप में हुई थी। जेल से बंदियों के भागने के इस मामले में जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को कार्रवाई से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोप है कि बंदियों के भागने के लिए बंदी रक्षक को मोहरा बनाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, जांच कर रहे जेल अधिकारी हर बिंदु की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:23 am

रायपुर में बच्ची से रेप- दादी बोलीं-आरोपी को फांसी हो:कहा- बचपन में मां ने छोड़ा, दूसरों के घर काम कर पाला, सदमे में मासूम

रायपुर में 9 साल की बच्ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने पांच दिनों तक दुष्कर्म किया। मां ने बचपन में ही बच्ची को छोड़ दिया था, पिता ने जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया और अब बच्ची का एकमात्र सहारा उसकी दादी है, जो दूसरों के घरों में काम करके उसे पाल रही हैं। आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी फिलहाल जेल में है और उसकी दुकान पर बुलडोजर की कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन बच्ची अब भी सदमे में है। उसने बात करना पूरी तरह बंद कर दिया है। जिस गली में कभी उसकी हंसी गूंजती थी, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। पढ़िए इस रिपोर्ट में अब तक क्या-क्या हुआ, कैसे सामने आया मामला और बच्ची किन हालात से गुजर रही है:- वारदात के बाद सहमी बच्ची रायपुर के एक मोहल्ले की संकरी गली में 9 साल की बच्ची रहती है। गली इतनी संकरी है कि दो लोग आमने-सामने आ जाएं तो किसी को रुकना पड़ता है। बच्ची का घर गली के आखिरी मोड़ पर है। दरवाजा खुला रहता है, लेकिन भीतर सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ दिन पहले तक उसकी हंसी गली में गूंजती थी, अब वह चुप और सहमी हुई है। किसी अनजान आवाज़ पर भी वह चौंक जाती है। बच्ची किसी से बात नहीं करती और रात में ठीक से सो नहीं पाती। डर के कारण उसकी दादी ने अपना काम छोड़ दिया है और पूरा समय बच्ची के साथ रहती हैं। फिलहाल परिवार की चिंता सिर्फ बच्ची की सुरक्षा पर केंद्रित है। क्या हुआ था बच्ची के साथ 12 जनवरी की सुबह घर में बच्ची दर्द के कारण जमीन पर लेटकर रो रही थी। तभी बच्ची की चाची उसे नहलाने के लिए ले गई और कहां दर्द हो रहा है पूछताछ की। तब बच्ची ने पूरी बात बताई। बच्ची ने अपनी चाची को बताया कि चूड़ी दुकान वाला मुझे अपने साथ रोज घर ले जाता था। जहां वो मेरे पूरे कपड़े उतारकर गंदा काम किया, किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। खाने का लालच देकर गंदा काम आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी की उसी मोहल्ले में एक दुकान है जहां वह चूड़ी बेचता है, इसके साथ ही वह दुकान में चॉकलेट, नड्डा मुर्रा भी बेचता था। आरोपी ने बच्ची को यही सब खाने का लालच दिया था। 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच उसने कई बार बच्ची से गंदा काम किया। 5 दिन बाद बच्ची ने बताई हादसे की बात हादसे के बाद बच्ची चार-पांच दिन तक बिल्कुल नहीं बोली। न किसी से कुछ कहा, फिर एक दिन, डरते-डरते, उसने अपनी एक रिश्तेदार को हादसे के बारे में बताया। दादी ने कहा- अभी अधूरा है न्याय आरोपी की दुकान पर बुलडोजर चलने को लेकर दादी का कहना है कि सिर्फ दुकान तोड़ने से इंसाफ पूरा नहीं होगा। वे कहती हैं, उसका घर भी तोड़ा जाना चाहिए। दादी कहती हैं कि सरकार को बच्ची की पढ़ाई में मदद करनी चाहिए, क्योंकि उनकी पोती अब भी पढ़ना चाहती है, स्कूल जाना चाहती है। बुलडोजर कार्रवाई पर सियासत इस मामले में हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा पार्षद ने इसे जिहादी मानसिकता वालों के खिलाफ कड़ा संदेश बताया। उनका कहना है कि छोटी बच्चियों को निशाना बनाने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जरूरी है और यह धर्म देखकर नहीं की गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी बच्ची के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। कई लोगों ने आरोपी के घर पर भी बुलडोजर चलाने की मांग की है। बैज बोले- क्या बुलडोजर चलाने से अपराध रुक जाएंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। बैज ने पूछा क्या किसी अपराधी के घर पर बुलडोजर चलाने से अपराध रुक जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है और सिर्फ तोड़फोड़ से इंसाफ नहीं मिलेगा। ................................ इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... रायपुर में 9-साल की बच्ची से 5 दिन तक रेप: बोली- चूड़ीवाला घर ले जाता था, प्राइवेट पार्ट में दर्द होने पर चाची को बताया रायपुर में 9 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। जहां 55 साल के अधेड़ व्यक्ति ने लगातार 5 दिनों तक दुष्कर्म किया है। आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी बच्ची को चॉकलेट देकर अपने साथ ले जाता और उससे दुष्कर्म करता था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:23 am

मकान में लगी आग- सकंरी गली, नहीं पहुंच सकी दमकल:बाल्टियों में पानी भरकर और एक्सटिंगुइशर से आग पर पूरी तरह काबू पाया, घरेलू सामान जले

कोटा के मोखापाड़ा इलाके में देर रात को एक मकान के कमरे में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर इलाके के लोग भी इकट्ठा हो गए। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची भी लेकिन संकरी गली होने के चलते मकान तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से पानी की बाल्टियां भरकर, एक्सटिंगुइशर और होज पाइप की मदद से आग को काबू में किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे मोखापाड़ा में काका भतीजा मंदिर के पास एक पुराने मकान में आग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी को मौके के लिए रवाना किया गया। मकान गली के अंदर था। गली सकंरी होने के चलते दमकल की गाड़ी अंदर तक नही पहुंच सकी। ऐसे में गाड़ी को गली के बाहर खड़ा कर हौज पाइप अंदर तक ले जाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चैन सिस्टम बनाकर बाल्टियों से पानी पहुंचाया गया। साथ ही दमकलकर्मियों ने एक्सटिंगुइशर ले रखे थे। आग मकान के एक छोटे कमरे में लगी थी, जब तक दमकल पहुंची थी तब तक ज्यादातर घरेलू सामान आग की चपेट में आ चुका था। दमकलकर्मियों ने एक्सटिंगुइशर और पानी की मदद से आग को काबू पाया। करीब आधे घंटे में आग को काबू में पा लिया गया था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कमरे में कोई लाइट भी नहीं थी। कारण तो जांच के बाद स्पष्ट होंगे। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:23 am

नीमच के डूंगलवदा में अवैध बायोडीजल बेचते आरोपी गिरफ्तार:लोडिंग टेंपो से 800 लीटर बायोडीजल जब्त; गोदाम सील

नीमच पुलिस ने अवैध बायोडीजल के काले कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है। जिले के डूंगलवदा के पास घेराबंदी कर एक लोडिंग टेंपो से लगभग 800 लीटर अवैध बायोडीजल जब्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन और कैंट थाना प्रभारी निलेश अवस्थी के नेतृत्व में की गई। मुखबिर की सटीक सूचना पर एएसआई असलम पठान और उनकी टीम ने छोटा हाथी लोडिंग टेम्पो क्रमांक RJ 02 GA 3313 को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें विशेष रूप से तैयार की गई गुप्त 'स्कीम' यानी टैंक में करीब 800 लीटर अवैध बायोडीजल भरा पाया गया, जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया। आरोपी रामपुरा थाना क्षेत्र के बासनिया निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पिता प्रहलाद नागदा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक संदिग्ध गोदाम को भी सील किया है। जानकारी के अनुसार, इस गोदाम में बड़ी मात्रा में बायोडीजल के संग्रहण के लिए टैंक रखे हुए थे। कैंट पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ों और मुख्य सप्लायर का पता लगाया जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद इस रैकेट में शामिल कुछ और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:22 am

बांदा में युवक ने की आत्महत्या:शराब की लत को लेकर पत्नी से होता था विवाद

बांदा जनपद के बदौसा थाना क्षेत्र में एक 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव में हुई। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज लमेहटा प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। मृतक की पहचान भदावल गांव निवासी संदीप पुत्र रितुवा निषाद के रूप में हुई है। संदीप ने अपने ही कच्चे घर में रस्सी का फंदा लगाकर जान दी। घटना के समय उसकी पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य खेतों में काम करने गए थे। स्थानीय चर्चा के अनुसार, संदीप और उसकी पत्नी के बीच शराब के नशे को लेकर अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने भी बताया कि युवक शराब का आदी था। आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:22 am

जबलपुर में पूर्व मंत्री के बेटे FIR:कांग्रेस की रैली के दौरान पिस्टल लहराते दिखे, वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई

जबलपुर पुलिस ने पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक अंचल सोनकर के बेटे के खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। दो दिन पहले, जब पूर्व विधानसभा में कांग्रेस की रैली निकल रही थी, उस दौरान राजा सोनकर अपने घर की बिल्डिंग से पिस्टल लहराते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। हालांकि राजा सोनकर का दावा था कि वह खिलौना बंदूक थी, जो वह अपने बच्चे के साथ खेलते हुए दिखा रहे थे। बेलबाग पुलिस ने राजा सोनकर की दलीलों को दरकिनार करते हुए उनके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धारा 125 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर, जब पूर्व विधानसभा के विधायक लखन घनघोरिया की रैली राम मंदिर से एसपी ऑफिस की ओर जा रही थी, तब ब्योहारबाग के पास राजा सोनकर बालकनी से पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिए। वीडियो सामने आने के बाद राजा सोनकर ने जबलपुर एसपी को पत्र लिखकर बताया कि रैली निकलने के समय वह अपने बच्चे के साथ खेल रहे थे। उसी दौरान खिलौने वाली बंदूक लेकर वह बालकनी में आए। भीड़ उनके घर की ओर बढ़ रही थी, इसलिए उन्होंने खिलौना बंदूक दिखाकर उसे रोकने की कोशिश की। उनका कहना था कि परिवार की छवि खराब करने के लिए इसे असली बंदूक बताया जा रहा है और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है। बिना लाइसेंस है पिस्टल-रिवॉल्वर पुलिस ने वीडियो की जांच की और पाया कि राजा सोनकर के पास पिस्टल और रिवॉल्वर का कोई लाइसेंस नहीं है। जांच में यह भी सामने आया कि राजा बालकनी से रिवॉल्वर जैसा हथियार लहरा रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:22 am

रीवा में नशीली कफ सिरप की अवैध बिक्री:तीन युवक गिरफ्तार, शहर में घूम-घूमकर बिक्री करते थे

रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली कफ सिरप की बिक्री का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस धंधे में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 31 शीशी नशीली कफ सिरप और 1700 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक शहर में घूम-घूमकर नशीली कफ सिरप बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां अंशू खटिक नामक युवक को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से नशीली कफ सिरप की 31 शीशी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह नशीली कफ सिरप नावेद उर्फ अल्ताफ खान और अज्जू उर्फ अक्षत वर्मा के कहने पर बेच रहा था। इसके बाद पुलिस ने दोनों अन्य आरोपियों की तलाश कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 28/26 के तहत NDPS एक्ट की धारा 8/21, 22 एवं 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त की गई नशीली कफ सिरप की अनुमानित कीमत करीब 6,246 रुपए बताई गई है। इस मामले में सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि नशीली कफ सिरप की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:21 am

चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री का उछाल:बर्फीली हवाओं से बढ़ी गलन; आने वाले दिनों में फिर बढ़ेगी ठंड

राजस्थान में मौसम लगातार करवट बदल रहा है और इसका असर चित्तौड़गढ़ में भी साफ तौर पर देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में अचानक 2.6 डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया है, लेकिन इसके बावजूद ठंड का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। सुबह और शाम के समय लोगों को अभी भी सर्दी का एहसास हो रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों में ठंडी हवाओं के कारण ज्यादा ठंड का एहसास होता हैं। मौसम में यह बदलाव आमजन की दिनचर्या पर भी असर डाल रहा है। बादल और धूप की आंख-मिचौली गुरुवार सुबह से ही चित्तौड़गढ़ के आसमान में बादल और धूप की लुका-छुपी देखने को मिली। कभी आसमान पूरी तरह बादलों से ढक जाता है तो कुछ ही देर बाद हल्की धूप निकल आती है। इस बदलते मौसम के कारण तापमान में स्थिरता नहीं बन पा रही है। मौसम में ठंडक अभी भी महसूस की जा रही है। मौसम का यह मिजाज लोगों को असमंजस में डाल रहा है कि सर्दी कम हो रही है या अभी और बढ़ेगी। अलर्ट नहीं, फिर भी मौसम में उतार-चढ़ाव हालांकि चित्तौड़गढ़ जिले के लिए मौसम विभाग ने किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है, फिर भी मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दिन और रात के तापमान में फर्क बना हुआ है। कभी तापमान थोड़ा बढ़ जाता है तो अगले ही दिन गिरावट दर्ज की जाती है। इसी वजह से लोग बदलते मौसम को लेकर सतर्क भी नजर आ रहे हैं। दिन और रात के तापमान का हाल मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को चित्तौड़गढ़ में दोपहर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले मंगलवार को दिन का तापमान 26.8 डिग्री और रात का तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यानी अधिकतम तापमान में सिर्फ 0.6 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री का उछाल आया है। इसके बावजूद रात और सुबह के समय ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस से फिर बदल सकता है मौसम इधर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राजस्थान के कई जिलों में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों बाद न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में सर्दी एक बार फिर तेज हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कुछ दिन तक मौसम इसी तरह बदलता रहेगा और लोगों को ठंड व हल्की गर्मी, दोनों के लिए तैयार रहना होगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:21 am

हजारीबाग में डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म:नाबालिग आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ, खेलने के बहाने लेकर गया

हजारीबाग के बरही प्रखंड में डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में एक नाबालिग लड़के को आरोपी बनाया गया है। घटना के बाद बच्ची को प्रारंभिक इलाज के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बरही अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. ज्ञानी प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है। बच्ची को बरही अनुमंडल अस्पताल लाया गया था। बच्ची के गुप्तांग से खून का रिसाव हो रहा था। डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बच्ची को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। खेलने के बहाने में गोद में लेकर गया थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पीड़ित बच्ची को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आरोपी भी नाबालिग है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब बच्ची अपने घर में खेल रही थी। पड़ोस का एक नाबालिग लड़का उसे गोद में लेकर खेलने के बहाने ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी बालक उसे खेलने के बहाने ले गया था। जब वह बच्ची को वापस लेने गईं, तो बच्ची के कपड़ों से दुर्गंध आ रही थी। जांच करने पर उन्होंने देखा कि बच्ची के गुप्तांग से खून निकल रहा था, जिसके बाद वे तुरंत बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, बच्ची का इलाज हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:20 am

बिरयानी नहीं लेने पर जोमैटो-कर्मी ने दी मारने की धमकी:6 बार कॉल करके किया विवाद, गालियां दी; शिकायत पर पुलिस तलाश में जुटी

राजधानी में ऑनलाइन फूड डिलीवरी से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिरयानी का पार्सल लेने से मना करने पर जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने एक ठेकेदार को न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि घर में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दे दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ठेकेदार का नाम पुलिस द्वारा ललित प्रजापति बताया जा रहा है। अब पढ़े क्या है पूरा मामला ठेकेदार ललित प्रजापति ने पुलिस को बताया, कि 21 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1.30 बजे वह अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उसे लगातार 3-4 कॉल आए। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके द्वारा जोमैटो से बिरयानी का ऑर्डर किया गया है और पार्सल कहां देना है। ठेकेदार ने स्पष्ट किया कि उसने कोई ऑर्डर नहीं किया है और इसे रॉन्ग नंबर बताते हुए कॉल काट दिया। कुछ समय बाद जब वह घर के बाहर चाहत मेडिकल स्टोर पर सामान खरीद रहा था, तभी उसी नंबर से फिर कॉल आया। चूंकि वह भुगतान कर रहा था, इसलिए उसने अपने परिचित दीपक ग्वाल से फोन स्पीकर पर उठाने को कहा। फोन स्पीकर में आते ही डिलीवरी बॉय ने फिर से ऑर्डर आने की बात दोहराई और ठेकेदार द्वारा मना करने पर गालियां देना शुरू कर दी और घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद ठेकेदार ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई। अब पढ़े पुलिस ने क्या कहा सिविल लाइन पुलिस के अधिकारियों ने बताया, कि ठेकेदार की शिकायत पर आरोपी मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी डिलीवरी बॉय की पहचान व तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:19 am

लुधियाना पॉश इलाके BRS नगर में चोरी:शादी में गया था परिवार,गहने और कैश लेकर फरार चोर मामला दर्ज

लुधियाना के पॉश इलाके बीआरएस नगर ई ब्लॉक में चोरों की एक बड़ी वारदात सामने आई है। तीन दिन से खाली पड़े घर को निशाना बनाकर 3-4 बदमाशों ने लाखों रुपये के गहने और नकदी उड़ा ली। पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शादी में गए थे,लौटे तो मिला तालाबंद घर खुला पीड़ित जसमीत सिंह ने बताया कि वे अपने भाई की शादी में तीन दिन के लिए मनसूरी गए हुए थे। जब 20 तारीख को घर लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो मेन बेडरूम में सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का ताला भी तोड़ दिया गया था। जसमीत सिंह ने बताया अलमारी से सोने के गहने, सोने के सेट और करीब 3 से 4 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। पूरे घर में तोड़फोड़ और सारा सामान बिखरा हुआ था। समझ नहीं आया कि ये सब कब हुआ। CCTV में दिखी चोरों की पूरी हरकत जसमीत सिंह ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पूरा मामला साफ हो गया। CCTV में तीन से चार संदिग्ध लोग घर के बाहर घूमते नजर आए। कुछ देर रेकी करने के बाद चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसगाय।करीब 20 मिनट तक घर के अंदर रहने के बाद चोर माल लेकर बाहर निकले और फरार हो गए। पूरी वारदात बेहद सफाई से अंजाम दी गई जिससे लगता है कि चोर पेशेवर हैं। पुलिस ने शुरू की जांच मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। हम जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लेंगे। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर और आसपास के इलाकों में भी जांच तेज कर दी गई है। बढ़ रहे हैं चोरी के मामले गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में लुधियाना के पॉश इलाकों में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। खाली घरों को निशाना बनाना चोरों का नया तरीका बन गया है। पुलिस लगातार गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के दावे कर रही है लेकिन वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:18 am

पाली में नवोदय स्कूल प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को:9वीं-11वीं में प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट दे सकेंगे परीक्षा

पाली में जवाहर नवोदय स्कूल प्रवेश चयन परीक्षा कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।स्कूल के प्राचार्य डी.सी. गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी प्रवेश चयन परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय स्कूल जोजावर और सुराणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जोजावर, पाली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र जवाहर नवोदय स्कूल समिति की आधिकारिक वेबसाइट cbseitems.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देश प्रवेश पत्र में अंकित होंगे, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:18 am

कौशांबी में युवक ने लगाई फांसी:घरेलु कलह के चलते घटना की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावां स्थित मुस्कान चौराहा के पास बुधवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मनोज कुमार सोनकर पुत्र स्वर्गीय भाई लाल सोनकर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मनोज ने रात करीब 11:30 बजे अपने कमरे में फांसी लगा ली। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर घरवालों को संदेह हुआ। उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो मनोज फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना पर सैयद चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला घरेलू कलह से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, आत्महत्या के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। मनोज कुमार सोनकर बाग-बगीचों में अमरूद के कार्य से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी, लगभग 5 और 10 वर्ष की दो बेटियां, माता और बड़ा भाई मुकेश कुमार सोनकर शामिल हैं। इंस्पेक्टर महेश सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:17 am

जोधपुर की डॉक्टर ने आर्टवर्क से बनाई भगवान-शिव की तस्वीर:राम नाम शब्द लिखकर 6 साल से बना रहीं, लोग बोलते थे- अपने पेशे से पैसा कमाओ

डॉक्टर बनने के बाद जब मैंने राम नाम से भगवान की तस्वीरें बनाना शुरू किया तो लोग हंसते थे, कहते थे डॉक्टर बन गई अब पैसे कमाओ, अलग से ऑफिस सेटअप करो, लेकिन मैने उन बातों पर ध्यान नहीं दिया। यही वजह है कि आज में अपने आर्ट को जिंदा रख पाई हूं। ये कहानी है जोधपुर की डॉक्टर शिवानी मंडा की, जो अपने पेशे से ज्यादा अपने आर्टवर्क से इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में इन्होंने शिवरात्रि को लेकर 16 हजार 111 शब्दों से आदि योगी (भगवान शिव) की तस्वीर बनाई है। जिन्हें सिर्फ राम नाम के शब्दों से ही बनाया गया है। शिवानी ने दैनिक भास्कर के साथ अपनी जर्नी शेयर की। उन्होंने बताया कि उनका पुरा परिवार रामस्नेही है। इसलिए बचपन से ही राम नाम का जाप करते आए हैं, लेकिन उन्होंने लिखना आज से 6 साल पहले शुरू किया। जब मैंने अपनी ड्यूटी जॉइन की तो मैं अपनी सर्विस के पहले दिन एक पेपर पर राम नाम लिखकर गई थी। उस समय यही सोचा था कि इससे कुछ बनाएंगें। उन दिनों राम मंदिर का भूमि पूजन चल रहा था। इस पर उन्होंने मंदिर के नक्शे का राम नाम शब्दों से पहला आर्ट बनाया था। उसमें 76 हजार 100 राम शब्द थे। उसे मैंने एक टाइमर सेट कर 75 घंटों में बनाया था। उसके बाद धीरे-धीरे अलग-अलग मंदिरों और झांकियों को बनाना शुरू किया। जिससे मन में कॉन्फिडेंस आया कि इसे आर्टवर्क में डवलप कर सकते हैं। इसके बाद मैंने हनुमानजी का एक पोट्रेट बनाया। उसे मैंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वो इतना वायरल हुआ कि रातों रात मेरी एक कला को पहचान दिला थी। उसमें हजारों लोगों ने जय श्री राम के कमेंट किए। जिससे मुझे काफी मोटिवेशन मिला। इसके बाद राम दरबार का आर्ट बनाने की शुरुआत की। मैंने 1 लाख 11 हजार 111 शब्दों से राम दरबार बनाया। जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकाॅर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया। इसके बाद पंचमुखी हनुमानजी, खाटूश्यामजी सहित कई देवी देवताओं के आर्ट भी बनाए। शिवानी ने बताया कि किसी भी आर्ट वर्क को बनाने के लिए पहले उसकी प्रैक्टिस भी करती हैं, उसके बाद उसे फेयर करती हैं। राम नाम लिखने को लेकर अपने अनुभव के बारे में उन्होंने बताया कि जब वो राम नाम लिखती थी तो लोग कहते थे कि आप अब डॉक्टर बन गए हो, आपको पैसा कमाना चाहिए, एक अलग सेटअप होना चाहिए, लेकिन तुम राम नाम लिख रही हो यह ठीक नहीं है, लेकिन मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया। मैंने अपनी जाॅब पर भी ध्यान दिया और खाली समय में राम नाम से आर्टवर्क बनाने का काम जारी रखा। मैंने अपनी हॉबी को जिंदा रखा। कई वर्क शाॅप ऑफलाइन और ऑनलाइन करी। अब होती है खुशी शिवानी ने बताया कि अब उन्हें देखकर कई अन्य बच्चे भी राम नाम लेखन शुरू कर चुके हैं। उन्हें देखकर खुशी होती है। उनके लिखने की कोशिश मेरे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद हैं। इसके लिए वो अब वर्कशॉप भी लेती है। जिसमें 6 साल से लेकर 60 साल तक के लोग शामिल होते हैं। इसमें 199 की फीस रखी है। जिसे सीधे किसी संस्थान को डोनेट किया जाता है, क्योंकि मेरे लिए ये आर्टवर्क बिजनेस नहीं बल्कि सेवा का जरिया है। एक तरह से भगवान का प्रसाद है। शिवानी के भाई डेंटिस्ट है, जबकि पति भी डॉक्टर है। उन्होंने बताया कि राम नाम का जीवन पर भी गहरा प्रभाव पड़ा। जिससे उन्हें मेहनत करने और संयम रखने की प्रेरणा मिली। मैंने कभी भी फेमस होने के लिए राम नाम लिखना शुरू नहीं किया लेकिन मैंने जब ये शुरू किया था तो मुझे नहीं पता था कि इसे अब इतना प्यार मिलेगा। शिवानी के अनुसार वो हनुमानजी से बहुत अटैच है। कई बार महसूस भी होता है कि उनकी कृपा है। क्योंकि उनका जो भी पोट्रेट बनाना शुरू करती हु वो हमेशा मंगलवार या शनिवार को ही पूरा होता है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:16 am

सड़क हादसे के बाद धूं-धूं कर जली कार, VIDEO:हरदोई में कार ट्रैक्टर-ट्रॉली की हुई टक्कर, चालक ने कूदकर बचाई जान

हरदोई के बिलग्राम में बुधवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। सांडी तिराहा स्थित चंद्रा होटल के पास एक कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। यह घटना बुधवार रात करीब 10:30 बजे की है। बिलग्राम से सांडी की ओर जा रही कार (संख्या UP 30 CB 3780) सांडी तिराहा के पास आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के पिछले हिस्से में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के इंजन से तुरंत आग की लपटें उठने लगीं। कार चालक अमन (पुत्र रामू, उम्र लगभग 30 वर्ष) ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग लगते ही तुरंत कार से छलांग लगा दी। इस त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बच गई। आसपास के लोगों में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। कार मालिक चंदन (पुत्र नरेश चंद, निवासी बिलग्राम) ने बताया कि उनकी कार को अमन चला रहा था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कार पूरी तरह नष्ट हो गई। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:15 am

अमरोहा में इलाज के दौरान महिला की मौत:सील ओटी में चल रहा था ऑपरेशन, सीएचसी प्रभारी ने दिए निर्देश; जांच शुरू

​अमरोहा जिले के धनौरा में स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई और ओटी सीलिंग के बावजूद धनौरा के निजी अस्पतालों में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर एक ऑपरेशन ने एक महिला की जान ले ली। क्षेत्र के गांव डींगरा निवासी काजल सैनी (26) पत्नी मोनू सैनी की ऑपरेशन के दौरान हालत बिगड़ गई, जिसके बाद अस्पताल संचालकों ने उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया। रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। ​सील ओटी में हो रहा था ऑपरेशन ​हैरानी की बात यह है कि जिस अस्पताल में काजल का ऑपरेशन किया गया, उसका ऑपरेशन थिएटर (OT) स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही सील किया जा चुका था। मृतका के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने उनकी जानकारी के बिना जोखिम भरा कदम उठाया। जब मामला हाथ से निकल गया तो गंभीर होने का बहाना बनाकर उन्हें रेफर कर दिया गया। ​पुरानी घटनाओं से भी नहीं लिया सबक ​इससे पहले नवाबपुरा के माधव नर्सिंग होम में भी जच्चा की मौत के बाद विभाग ने क्षेत्र के करीब एक दर्जन अवैध अस्पतालों की ओटी सील की थी। हाल ही में बिजनौर नर्सिंग होम में भी लोहे के डंडे काटकर बिना सील हटाए ऑपरेशन करने का मामला सामने आया था, जिसे पुलिस की मौजूदगी में दोबारा सील किया गया। ​​सीएचसी प्रभारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश ​सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अमरोहा भेज दिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि अस्पताल की ओटी पहले से सील थी, इसके बावजूद वहां नियमों के विरुद्ध ऑपरेशन किया जा रहा था। उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल संचालक के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। ​

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:14 am

राजसमंद में 30 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त:मुखबिर सूचना पर दबिश, NDPS एक्ट मामला दर्ज

राजसमंद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कांकरोली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक के सुपरविजन में कांकरोली थाना प्रभारी सरोज बैरवा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सूचना तंत्र एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। थाना प्रभारी सरोज बैरवा के नेतृत्व में विशेष टीम ने मुखबिर सूचना और सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए यह कार्रवाई की। आरोपी परसराम बंजारा फरार है और उसकी तलाश जारी है। मुखबिर सूचना पर दबिश पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रातादड़ा केसरपुरा सोनियाणा निवासी परसराम बंजारा के मकान के पीछे स्थित बाड़े में अवैध मादक पदार्थ छिपाए गए हैं। इसके आधार पर टीम ने बाड़े में दबिश दी और तलाशी ली। 30 किलो डोडा चूरा जब्त तलाशी के दौरान बाड़े में पड़ी घास के नीचे छिपाए गए चार प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए। इन कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा था। कुल वजन लगभग 30 किलो पाया गया। आरोपी पर केस दर्ज पुलिस ने मौके से डोडा चूरा जब्त कर परसराम बंजारा के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर फरार हो गया, और उसकी तलाश लगातार जारी है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:14 am

नर्सिंग कर्मचारियों को 4 महीने से सैलरी नहीं मिली:जून महीने से बड़ा हुआ वेतन भी नहीं मिला, आर्थिक परेशानी से जूझ रहे

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में एजेंसी के जरिए कार्यरत 227 नर्सिंग स्टाफ को करीब 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है। जिसके चलते सभी कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। दूसरी और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी ने नर्सिंग स्टाफ की एजेंसी को जून महीने से 13150 भुगतान दिए जाने के आदेश दिए थे। लेकिन स्टाफ को वह बड़ा हुआ वेतन भी जून महीने से नहीं मिला है। बड़े हुए वेतन के एरियर की भी कोई सूचना नहीं दी है। नर्सिंग स्टाफ ने इसे लेकर कई बार शिकायत की लेकिन आज तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 227 नर्सिंग स्टाफ पन्नाधाय एजेंसी के जरिए लगा हुआ है। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि जून 2025 से उनका पीएफ भी अपडेट नहीं हुआ है। पीएफ अपडेट नहीं होने के कारण उनके भविष्य में आने वाली वैकेंसी में उन्हें परेशानी आ सकती है। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि हर महीने 10 तारीख से पहले सैलरी आ जानी चाहिए। जबकि चार-चार महीने सैलरी ललेट हो रही है। जिसकी वजह से कई स्टाफ के रूम रेंट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:13 am

चकरनगर के गांवों में शुद्ध पानी का संकट:ग्रामीण 2 किमी दूर से लाते हैं पानी, 150 से ज्यादा हैंडपंप, लेकिन पानी पीने लायक नहीं

इटावा के चकरनगर ब्लॉक के सहसों, नदा, मिटहटी, गुपियाखार, कंधावली और कोटरा समेत कई गांव आज भी शुद्ध पेयजल के लिए जूझ रहे हैं। गांवों में दर्जनों हैंडपंप लगे होने के बावजूद उनसे खारा पानी निकल रहा है, जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी दो से तीन किलोमीटर दूर दूसरे गांवों या खेतों में लगे हैंडपंपों से लाना पड़ रहा है। गांव की महिलाएं सिर पर बाल्टी और डिब्बे रखकर लंबी दूरी तय करती हैं, जबकि युवक साइकिल और बाइक से पानी ढोने को मजबूर हैं। रोजाना पानी की यह जद्दोजहद ग्रामीणों की जिंदगी को और कठिन बना रही है। 150 से ज्यादा हैंडपंप, लेकिन पानी पीने लायक नहीं ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में लगे करीब 150 से अधिक हैंडपंपों से खारा पानी निकलता है। इस पानी को पीने से पेट दर्द जैसी गंभीर समस्याएं हो जाती हैं। खाना बनाने में भी दिक्कत आती है—दाल और सब्जी घंटों पकाने पर भी नहीं पकतीं, वहीं दूध और चाय फट जाती है। मजबूरी में इस पानी का इस्तेमाल केवल नहाने और कपड़े धोने तक सीमित है। जल जीवन मिशन की उम्मीद भी टूटी ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक गांवों में पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों को केवल चुनाव के समय ही उनकी समस्याएं याद आती हैं, चुनाव बीतते ही पेयजल संकट को नजरअंदाज कर दिया जाता है। हजारों खर्च कर मंगवाना पड़ता है टैंकर चकरनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहसों के गांव सहसों और उसके मजरा नदा की कुल आबादी करीब दो हजार है। सहसों गांव के लोग बिजलीघर जाकर पानी भरते हैं, जबकि नदा के ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर मिटहटी गांव तक पैदल या साइकिल से जाना पड़ता है। शादी-विवाह या अन्य आयोजनों में ग्रामीणों को हजारों रुपये खर्च कर टैंकर से पानी मंगवाना पड़ता है। यही हाल गुपियाखार गांव का भी है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) यदुवीर सिंह ने बताया कि गांवों के पानी की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:10 am

वाराणसी में युवक की संदिग्ध मौत:कमरे में मिला शव, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

वाराणसी में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भेड़हा गांव में गुरुवार की सुबह युवक का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय प्रदुम पुत्र श्यामलाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, प्रदुम तीन दिन पहले अपने ससुराल भदोही के माधोसिंह गया था। वह बुधवार की रात घर लौटा था। गुरुवार की सुबह कमरे में उसका शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:10 am

नुनहेरा में जलभराव की समस्या का होगा समाधान:ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद SDM ने देखे हालात, रास्तों में गंदगी देखकर जताई नाराजगी

धौलपुर जिले में सैंपऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत नुनहेरा में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। इस समस्या को दैनिक भास्कर ऐप पर 20 जनवरी को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद प्रशासन को मौके पर आकर स्थिति संभालनी पड़ी। ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए उपखंड अधिकारी (SDM, पटवारी और गिरदावर के साथ नुनहेरा पहुंचे। उन्होंने जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। विद्यालय के सामने और मुख्य रास्तों में भरे गंदे पानी को देखकर SDM ने नाराजगी व्यक्त की और राजस्व टीम से मौके पर ही जमीन की नाप-तौल करवाई। सचिव, पटवारी को 4 दिन का समय दियानिरीक्षण के दौरान SDM ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर 40 फीट चौड़े रास्ते को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाए। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत सचिव और पटवारी को 4 दिन का समय दिया गया है।इसके अलावा विद्यालय के सामने बने गहरे और खतरनाक गड्ढे में लगातार पानी भरा रहने की समस्या पर SDM ने तत्काल तारबंदी (फेंसिंग) कराने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके। अपने दौरे के दौरान SDM ने स्थानीय राजकीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच की और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से प्रश्न पूछकर उनके शैक्षणिक स्तर का आकलन किया। हालांकि, प्रशासन ने रास्ता साफ करने और सुरक्षा संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन जलभराव की स्थायी निकासी व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में अब भी संशय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पानी के निकलने का स्थायी रास्ता नहीं बनाया जाता, तब तक यह समस्या पूरी तरह समाप्त नहीं होगी। ग्रामीण नेता करन परमार ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय सीमा में समस्या का पूर्ण समाधान और स्थायी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो ग्रामीणों को एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:06 am

पाली में बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से:121 परीक्षा केन्द्र बनाए; 121 केन्द्राधीक्षक और 51 पेपर कोऑर्डिनेटर नियुक्त

पाली जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। माध्यमिक, माध्यमिक व्यवसायिक और प्रवेशिका परीक्षाएं 12 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी, जबकि उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यवसायिक और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाएं 12 फरवरी से 11 मार्च तक चलेंगी। जिले में कुल 121 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 9 निजी मान्यता प्राप्त स्कूल भी शामिल हैं। परीक्षा संचालन के लिए केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक और पेपर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केन्द्र और अधिकारियों की नियुक्ति अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिले के 121 परीक्षा केन्द्रों के लिए 121 केंद्राधीक्षक, 9 अतिरिक्त केंद्राधीक्षक और 51 पेपर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। निजी स्कूलों के 9 केन्द्रों पर जिला परीक्षा संचालन समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर सह पेपर कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किए जाएंगे। वर्कशॉप में अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण परीक्षा से पूर्व एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित संदर्भ व्यक्ति देवेन्द्र प्रसाद डाबी और दिनेश त्रिवेदी ने नवीन एवं अद्यतन निर्देशों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य परीक्षा संचालन को सुचारू और प्रभावी बनाना बताया गया। परीक्षा का संचालन जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केन्द्रों की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा के दौरान सभी केंद्राधीक्षक और पेपर कोऑर्डिनेटर परीक्षा की निगरानी करेंगे, ताकि छात्रों के लिए समुचित और व्यवस्थित परीक्षा वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:05 am

हिसार में परिवार पर गंडासियों से हमला, VIDEO:फाइनेंसर पर गुंडे भेजने का आरोप; ईंट मारकर गाड़ी के शीशे तोड़े, 2 आरोपी पकड़े

हिसार में शांति नगर में कुछ लड़कों ने परिवार पर गंडासियों से हमला कर दिया। इसमें परिवार बाल-बाल बच गया और घर में छिपकर अपनी जान बचाई। इस मामले में एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि रात करीब सवा नौ बजे कुछ लड़के शांति नगर में खुराना आटा चक्की के सामने घर के बाहर आकर रुकते हैं और घर के बाहर वाहनों पर गंडासियों से हमला कर देते हैं। इतना ही नहीं घर के मुख्य गेट पर जब परिवार शोर सुनकर आता है, तो घर के गेट पर भी गंडासियों से हमला कर देते हैं। यह वीडियो करीब 46 सेकेंड का है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे दहशत में परिवार घर में कैद रहा। आसपास के लोगों ने भी घरों के गेट बंद कर लिए और आने-जाने वाले लड़कों के हाथ में गंडासियां देखकर सहम गए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है। परिवार पर हुए हमले से जुड़ी 6 तस्वीरें... जानिए शांतिनगर में रात को क्या हुआ... पीड़ित बोला-पुलिस सुन लेती तो यह नहीं होता वहीं पीड़ित परिवार के मुखिया हैप्पी नागपाल का कहना है कि फाइनेंस हैप्पी पंडित ने उसे मारने के लिए गुंडे भेजे थे। करीब डेढ़ साल से वह पुलिस को शिकायत कर रहा है मगर पुलिस फाइनेंसर पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हैप्पी ने बताया कि उसने करीब तीन लाख 57 हजार फाइनेंसर को दिलवाए थे और वह पैसे नहीं लौटा रहा और बल्कि अब उसे ही डरा धमका रहा है और आज उसे मारने के लिए गुंडे तक भेज दिए। वहीं हैप्पी नागपाल की पत्नी का कहना है कि युवकों ने गंडासी उस पर चलाई थी मगर वह बाल-बाल बच गई। पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में लिया वहीं इस मामले में बारह क्वार्टर चौकी इंचार्ज एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि शांति नगर में परिवार पर हमला करने वाले पड़ोसी ही हैं और इस मामले में मुख्य आरोपी तरूण कांत शर्मा उर्फ पोपी पंडित और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। पुलिस बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। इनका आपसी में विवाद चल रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 10:03 am

कुरुक्षेत्र में पुलिसकर्मी से 25 लाख की साइबर ठगी:ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करवाए, वॉलेट अकाउंट में दिखाया 2 करोड़ प्रॉफिट, निकालने पर खाता डिलीट

हरियाणा पुलिस के जवान से साइबर ठगों ने फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 25 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। ठगों ने पुलिसकर्मी को ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने पर प्रॉफिट का लालच दिया, लेकिन प्रॉफिट निकालने की बारी आई तो ठगों ने अकाउंट डिलीट कर दिया। कुरुक्षेत्र के रहने वाले पुलिसकर्मी सोहन लाल ने शिकायत में बताया कि वे जिला अम्बाला में पोस्टेड हैं। कुछ दिन पहले उनकी फेसबुक आईडी पर निशा अग्रवाल फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और दोनों के बीच बातें शुरू हो गईं। कुछ दिनों बाद निशा वॉट्सऐप पर उसके साथ बातचीत करने लगी। ट्रेडिंग में इन्वेस्ट के लिए समझाया निशा ने उसको फॉरेक्स ट्रेडिंग के बारे में बताया और पैसे लगाने पर प्रॉफिट का लालच दिया। पूरा प्रोसेस समझाने के बाद उसने कंपनी में अकाउंट खुलवाने का ऑफर दिया। उसके झांसे में आकर अकाउंट खुलवाने के बाद ट्रेडिंग शुरू कर दी। शुरू में उसने 45 हजार रुपए और 1 दिसंबर को 80 हजार रुपए ट्रांसफर किए। पत्नी के पैसे भी लगा दिए शुरू में आरोपी उसे अकाउंट में प्रॉफिट दिखाते रहे। इसलिए ठगों ने ज्यादा पैसे लगाने पर ज्यादा प्रॉफिट का लालच दिया। तब उसने चेक के जरिए 5 लाख रुपएऔर 22 दिसंबर को 10 लाख रुपए ट्रांसफर किए। एक सप्ताह के बाद 29 दिसंबर को फिर से 3.45 लाख ट्रांसफर दिए। उसने अपनी पत्नी के अकाउंट से भी 6 लाख रुपए अकाउंट में डाले दिए। 2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दिखाया आरोपियों ने उसके कुल 25 लाख 70 हजार रुपए फॉरेक्स ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करवा दिए। इन्वेस्टमेंट के बाद आरोपियों ने उसके कंपनी के वॉलेट अकाउंट में 2 करोड़ का प्रॉफिट दिखाया। उसने अपना प्रॉफिट निकालने की कोशिश की, पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। 55 लाख का टैक्स मांगा उसने निशा अग्रवाल से बात की, तो निशा ने पैसे निकालने के लिए 55 लाख रुपए का टैक्स भरने का दबाव बनाया। उसने टैक्स भरने से मना कर दिया, तो ठगों ने उसका अकाउंट डिलीट कर दिया। आरोपी ने अपनी फेसबुक आईडी और वॉट्सऐप नंबर भी बंद कर दिए।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:58 am

जागृत हिंदू सम्मेलन को लेकर तेज हुआ जनसंपर्क:मैनपुरी में सुबह-सुबह जय श्रीराम से गूंजा कुरावली, सम्मेलन का न्योता लेकर निकले युवा

कुरावली नगर में 25 जनवरी को जागृत हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में होने वाले इस सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन को लेकर नगर में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। नगर समिति के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला कानून गोयान सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण पत्र वितरित किए और अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की अपील की। समिति का उद्देश्य है कि नगर का हर नागरिक इस आयोजन से जुड़े और समाज में एकजुटता का संदेश जाए। सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इन प्रभात फेरियों में बड़ी संख्या में हिंदू युवा उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। प्रभात फेरी के माध्यम से कार्यकर्ता नगर की गलियों और मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को जागृत हिंदू सम्मेलन के उद्देश्य से अवगत करा रहे हैं और उन्हें निमंत्रण पत्र सौंप रहे हैं। प्रभात फेरी संयोजक कुंदन पाराशर ने बताया कि सकल हिंदू समाज द्वारा 25 जनवरी को नगर के जीटी रोड किनारे स्थित श्री मलखान सिंह इंटर कॉलेज में जागृत हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग पूरे जोश के साथ प्रभात फेरी में शामिल हो रहा है, जिससे समाज में जागरूकता बढ़ रही है। जागृत हिंदू सम्मेलन के कार्यकर्ता मोहित गुप्ता ने कहा कि नगरवासियों का जिस तरह से सहयोग मिल रहा है, उससे साफ है कि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचकर इसे सफल बनाने की अपील की। सुबह निकलने वाली प्रभात फेरी के दौरान पूरा नगर 'जय श्रीराम' के जयकारों से गूंजता नजर आ रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:56 am

जैसलमेर में आज मावठ की आशंका:कड़ाके की ठंड पर लगा ब्रेक, रात के पारे में 3 डिग्री का उछाल

जैसलमेर में पिछले कुछ दिनों से जारी हाड़ कंपाने वाली ठंड के दौर पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते सुनहरी धूप खिली रही, जिससे सरहदी जिले के बाशिंदों को कड़ाके की सर्दी से खासी राहत महसूस हुई। हालांकि, मौसम विभाग ने अब बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज (गुरुवार) को जिले के मौसम में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। 22 जनवरी को एक नया और मजबूत वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से जैसलमेर और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और मावठ (बारिश) होने की पूरी संभावना है। जैसलमेर के साथ-साथ जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्रों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। यदि आज बारिश होती है, तो यह रबी की फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी। सामान्य से ऊपर पहुंचा पारा, रात की ठिठुरन हुई कम मौसम में सबसे बड़ा बदलाव रात के तापमान में देखा गया है। मंगलवार रात की तुलना में बुधवार रात के न्यूनतम तापमान में एकाएक 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके चलते रात के समय महसूस होने वाली तीखी ठिठुरन में कमी आई है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान भी 1 डिग्री उछलकर 27.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वर्तमान स्थिति यह है कि दिन और रात दोनों का पारा सामान्य से काफी ऊपर बना हुआ है। दिन का पारा सामान्य से 3.8 डिग्री और रात का पारा सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। दिन और रात के तापमान के बीच 14 डिग्री का अंतर बना हुआ है, जिससे दोपहर में हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है। आज सक्रिय होगा नया विक्षोभ, छाएंगे बादल कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार, आज (गुरुवार) को जिले के मौसम में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। 22 जनवरी को एक नया और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से जैसलमेर और आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और मावठ (बारिश) होने की पूरी संभावना है। जैसलमेर के साथ-साथ जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्रों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। किसानों के लिए उम्मीद की 'मावठ' यदि आज बारिश होती है, तो यह रबी की फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी। विशेषकर गेहूं, सरसों और चने की फसल को इस बारिश से बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि बारिश के बाद आसमान साफ होते ही एक बार फिर उत्तरी हवाओं का जोर बढ़ेगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का दूसरा दौर शुरू हो सकता है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:54 am

सीकर के मौसम में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव,आज सुबह चली हवाएं:न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज, कल आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट

सीकर समेत शेखावाटी इलाके के मौसम में बीते 18 घंटे से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है। सुबह-शाम तेज सर्दी पड़ रही है, आज सुबह मौसम परिवर्तन के‌ कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में सीकर समेत शेखावाटी के कुछ इलाकों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। बीती रात से तेज हवाएं आज सुबह तक जारी हैं। आज सुबह न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया है। सीकर इलाके में पिछले 5 दिन से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। सीकर जिले में बुधवार से ही तेज हवाओं के कारण धूप का असर भी कमजोर है, इस वजह से दिन में भी हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। अधिकतम तापमान पिछले 5 दिन से लगभग 26-27 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग ने सीकर जिले में अगले एक सप्ताह मौसम में लगातार बदलाव की संभावना जताई है। बात करें सीकर के तापमान की तो आज सीकर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले यहां पर बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री दर्ज किया गया था। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार सीकर में सर्दी का ये दौर फिलहाल जारी रहेगा। कल आंधी-बारिश का अनुमान है तो वहीं 4 दिन बाद फिर मौसम में बदलाव की संभावना है। अगले 2-3 दिन तक सीकर इलाके में नया वेदर सिस्टम एक्टिव रहने की संभावना है। शेखावाटी एरिया में न्यूनतम तापमान में लगातार बदलाव की संभावना है।‌ इस सप्ताह में बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:52 am

कल मनाई जाएगी बसंत पंचमी:मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस पर होंगे विशेष आयोजन

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर 23 जनवरी शुक्रवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। यह दिन ज्ञान, विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में विशेष महत्व रखता है। अंतर्राष्ट्रीय वैदिक ज्योतिषी हेमंत कासट ने बताया कि पंचांग के अनुसार, पंचमी तिथि 23 जनवरी की सुबह लगभग 2:28 बजे से आरंभ होकर 24 जनवरी की रात तक रहेगी। उदयातिथि के नियमानुसार, पर्व 23 जनवरी को मनाना शास्त्रसम्मत और शुभ माना गया है। बसंत पंचमी को ऋतुराज वसंत के आगमन का प्रतीक भी माना जाता है। इस अवसर पर शिक्षण संस्थानों, मंदिरों और घरों में विशेष सरस्वती पूजा, पुस्तक पूजन और विद्यारंभ संस्कार किए जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पीले वस्त्र, पीले पुष्प और पीले भोग अर्पित करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है। श्रद्धालु पूजा-पाठ, मंत्र-जप और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, बसंत पंचमी पर बुध और गुरु से जुड़े शुभ प्रभावों के कारण यह दिन शिक्षा, करियर, प्रतियोगी परीक्षाओं और सृजनात्मक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि माँ सरस्वती के साथ-साथ माँ बगलामुखी (पीतांबरा देवी) की साधना का भी विशेष महत्व है, जिससे ज्ञान के साथ-साथ संरक्षण और विजय का योग बनता है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:51 am

चंदौली में कुएं से मिला लापता युवक का शव:प्रभुपुर गांव का प्रिंस कुमार 19 जनवरी से था लापता

चंदौली जिले के बलुआ थानाक्षेत्र के प्रभुपुर गांव में गुरुवार सुबह एक कुएं से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रभुपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई, जो 19 जनवरी से लापता था। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह गांव के बाहर टहलते समय कुएं में शव उतराया हुआ देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। परिजनों ने 19 जनवरी को बलुआ थाने में प्रिंस के लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी। उसी दिन बलुआ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कुएं में सर्च अभियान चलाया था, लेकिन तब युवक का कोई सुराग नहीं मिला था। जानकारी के अनुसार, प्रिंस कुमार दो भाइयों में छोटे थे। उनके पिता उमाशंकर खरवार मुंबई में सिलाई का काम करते हैं और बेटे के लापता होने की सूचना पर बुधवार रात ही घर लौटे थे। बेटे की मौत की खबर से मां चंदा देवी और बड़े भाई अनुज कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:51 am

कुशीनगर में सीनियर पुरुष कुश्ती चयन ट्रायल:22 जनवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे से

कुशीनगर में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 22 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल दोपहर 12:30 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में होगा। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश पर जनपद और मंडल स्तर पर चयन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी 24 जनवरी 2026 को सुबह 11:00 बजे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर में मंडलीय ट्रायल में भाग लेंगे। इसके बाद, प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 28 से 30 जनवरी 2026 तक मुरादाबाद में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल दोनों वर्गों में खिलाड़ियों का चयन विभिन्न भार श्रेणियों में होगा। फ्री स्टाइल में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 और 125 किलोग्राम भार वर्ग शामिल हैं। ग्रीको रोमन स्टाइल के लिए 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 किलोग्राम भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। क्रीड़ा अधिकारी ने जनपद के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि वे अपने संस्थानों के सीनियर पुरुष कुश्ती खिलाड़ियों को समय पर चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए भेजें। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को विद्यालय द्वारा जारी आयु पात्रता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही, पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो भी आवश्यक है। आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में किसी भी खिलाड़ी को ट्रायल में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:51 am

गाजीपुर में 17 दिव्यांग बच्चे ट्रामा सेंटर लाए गए:4 गंभीर बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर, स्वास्थ्य विभाग सक्रिय

गाजीपुर जनपद में स्वास्थ्य विभाग 11 गांवों के 43 दिव्यांग बच्चों के इलाज के लिए सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में, बुधवार को सदर, मनिहारी और देवकली ब्लॉक से 17 दिव्यांग बच्चों को जांच के लिए गोरा बाजार स्थित गाजीपुर ट्रामा सेंटर लाया गया। इनमें से चार बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगे की जांच और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील पांडे के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम एंबुलेंस के साथ प्रभावित गांवों में पहुंची। बहादीपुर, हरिहरपुर हाला और शुभाकरपुर जैसे गांवों के बच्चों को ट्रामा सेंटर लाया गया। यह पहल लंबे समय से इलाज का इंतजार कर रहे बच्चों के लिए शुरू की गई है। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे एंबुलेंस बच्चों को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची। यहां सीएमओ की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की जांच शुरू की। सामान्य जांच के साथ खून के सैंपल लिए गए, पैथोलॉजी जांच कराई गई और आवश्यक दवाइयां दी गईं। शुभाकरपुर के पांच बच्चों की विशेष जांच की गई, जबकि एमआरआई और सीटी स्कैन की आवश्यकता वाले चार बच्चों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में मेडिकल कॉलेज भेजा गया। विभाग द्वारा जांच, उपचार और दवा की सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपने बीमार बच्चों को लेकर पहुंचे अभिभावकों, जिनमें रमिता और गायत्री भी शामिल थीं, ने बताया कि वे लंबे समय से इलाज के लिए भटक रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल पर उम्मीद जताई है। परिजनों का कहना है कि यदि इसी तरह नियमित जांच और बेहतर इलाज मिलता रहा तो उनके बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने भी परिजनों को भरोसा दिलाया है कि बच्चों का इलाज और फॉलोअप जरूरत पड़ने पर आगे भी जारी रहेगा। विभाग इन बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:49 am

शाहजहांपुर में युवक ने AI से अश्लील-फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल:इंस्टाग्राम पर की थी दोस्ती, एआई जनरेट की गई फोटो महिला के रिश्तेदार के पास भेजा

शाहजहांपुर में एक महिला के साथ वीडियो कॉल के दौरान युवक ने फोटो खींच लिया। आरोपी ने उस फोटो को एआई के जरिए अश्लील बना दिया और महिला के एक रिश्तेदार के पास भेज दिया। इसके बाद युवक ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता डर के कारण अपने मोबाइल नंबर और सभी सोशल मीडिया आईडी बंद कर दी। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना थाना आरसी मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। महिला ने पुलिस को बताया कि मार्च 2025 में उनके इंस्टाग्राम पर युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उन्होंने इसे एक्सेप्ट किया और दोनों की दोस्ती शुरू हो गई। कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे के नंबर शेयर किए और वीडियो कॉल पर भी बात होने लगी। एआई का गलत इस्तेमाल और धमकी वीडियो कॉल के दौरान युवक ने स्क्रीनशॉट लेकर उसे एआई के माध्यम से अश्लील फोटो में बदल दिया। इसके बाद आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला के पति ने मामले में हस्तक्षेप किया और कुछ समय के लिए मामला शांत रहा। धमकी रिश्तेदार के पास भी 14 जनवरी को आरोपी ने एआई जनरेट की गई फोटो महिला के रिश्तेदार के पास भेज दी। धमकी दी कि यदि महिला से बात नहीं कराई गई, तो सभी फोटो वायरल कर दिए जाएंगे। पीड़िता और उनका पूरा परिवार इस घटना से डरा-सहमा हुआ है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:49 am

पत्नी की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास:शराब के लिए करता था पैसों की मांग, लोहे के पाइप से पीटा, फिर पत्थर पर पटका था सिर

हरदा जिले में पत्नी की हत्या के दोषी पति को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला बुधवार शाम को सुनाया गया। आरोपी इमरतलाल चावला (45) ने अपनी पत्नी दुर्गा बाई की हत्या की थी। जिला अभियोजन अधिकारी आशाराम रोहित ने बताया कि यह घटना 7 फरवरी 2025 को सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम इमलीढाना में हुई थी। आरोपी इमरतलाल ने पूरी रात लोहे के पाइप से अपनी पत्नी दुर्गा बाई की पिटाई की थी। पत्थर पर सिर पटकाइसके बाद उसने झोपड़ी के सामने पत्थर पर उसका सिर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी के दो नाबालिग भांजों ने पुलिस को बताया था कि उनके मामा ने मामी को रातभर पीटा था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया था। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया था कि उनका दामाद शराब के लिए उनकी बेटी से पैसों की मांग करता था और पैसे न देने पर पहले भी मारपीट करता था। घटना के समय दुर्गा बाई ग्राम दीपगांव में एक किसान के खेत में बनी झोपड़ी में रहती थी। कोर्ट ने आरोपी को हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए। आजीवन कारावास और एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:47 am

भरतपुर में 3 घंटे नहीं आएगी बिजली:1 बजे से 4 बजे तक रहेगी कटौती, 11KV पहले फेज पर होगा मेंटेनेंस का काम

भरतपुर के रीको इंडस्ट्रीज एरिया में आज 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। यह कटौती 11KV फीडर के पहले फेज पर मेंटेनेंस कार्य के कारण की जा रही है। BESL अधिकारियों ने बताया कि इंडस्ट्रीज एरिया को 7 फीडरों में बांटा गया है, और पहले फेज की कटौती के कारण कई फैक्ट्रियों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 11KV पहले फेज पर मेंटेनेंस भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुधीर प्रताप ने बताया कि पहले फेज पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसमें बिजली लाइनों और उपकरणों की जांच और रख-रखाव शामिल है। प्रभावित क्षेत्र और फैक्ट्रियां रीको इंडस्ट्रीज एरिया में कई फैक्ट्री संचालित हैं। पहले फेज की कटौती के कारण इन फैक्ट्रियों में बिजली सप्लाई नहीं रहेगी, जिससे उत्पादन और कामकाज प्रभावित हो सकता है। बिजली कटौती का समय सुधीर प्रताप ने कहा कि 1 बजे से 4 बजे तक तीन घंटे बिजली कटौती रहेगी। मेंटेनेंस कार्य पूरा होने के बाद बिजली को सामान्य रूप से चालू कर दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:47 am

फतेहाबाद में धरनारत वकीलों से मिलेगी सुनैना चौटाला:डीएसपी के रीडर से विवाद; एसपी के तबादले की उठी मांग

फतेहाबाद जिले में वकीलों की ओर से चल रहे धरने पर आज इनेलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला पहुंचेगी। वह वकीलों को अपना समर्थन देगी। डीएसपी के रीडर से पार्किंग में कार खड़ी करने को लेकर पनपे विवाद के चलते आज चौथे दिन भी वकीलों का वर्क सस्पेंड जारी है। वकील कोर्ट कॉम्प्लेक्स के गेट पर धरना लगाए हुए हैं। बता दें कि, सोमवार 19 जनवरी को कोर्ट कॉम्पलेक्स की पार्किंग में कार खड़ी करने को लेकर डीएसपी जगदीश काजला के रीडर मुकेश कुमार का पहले सिक्योरिटी गार्ड और फिर बार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश सोनी के साथ विवाद हो गया था। इससे नाराज वकीलों ने वर्क सस्पेंड करके पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और धरना लगा दिया। बातचीत नहीं चढ़ रही सिरे वकीलों और पुलिस प्रशासन के बीच विवाद को खत्म करने के प्रयास सिरे नहीं चढ़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन का दावा है कि पहले दिन से ही विवाद खत्म करने के लिए उनकी ओर से कई प्रयास किए गए। मगर वकील नहीं मान रहे हैं। दूसरी तरफ बार एसोसिएशन प्रधान का कहना है कि, पुलिस का कोई अधिकारी वकीलों के बीच पहुंचकर आश्वासन नहीं दे रहा है। प्रभारी कर चुके विवाद सुलझाने का प्रयास एसपी सिद्धांत जैन का दावा है कि 19 जनवरी को ही पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई। उसी दिन हुडा चौकी प्रभारी संदीप कुमार मौके पर गए। इसके बाद उसी दिन सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र ने भी मौके पर जाकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया। इसके बाद उसी दिन सिटी डीएसपी नरसिंह भी वकीलों के धरनास्थल पर पहुंचे। समाधान के लिए वकीलों की एक समिति गठित करने का आग्रह करते हुए सकारात्मक संवाद किया। 19 जनवरी को ही एसपी सिद्धांत जैन, सेशन जज और वकीलों की समिति में बातचीत हुई। तब निर्णय हुआ कि एसएचओ धरना स्थल पर जाकर पुनः संवाद करेंगे। अब एसपी के तबादले की उठा रहे मांग इतने दिन तक घटनाक्रम का निपटारा नहीं होने से नाराज वकील अब एसपी के ही तबादले की मांग उठाने लगे हैं। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विनय शर्मा ने कहा कि सरकार को एसपी का तबादला कर देना चाहिए। वकीलों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाधान निकालने के लिए वकीलों के धरने पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन को ठोस आश्वासन देना चाहिए, मगर ऐसा नहीं किया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:46 am

सोनीपत में मेयर पद का आज होगा ड्रा:सभी दलों के नेताओं की टिकी नजर; दो बार पहले कैंसिल हो चुका

हरियाणा के सोनीपत शहर की नई सरकार को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर पहुंचने लगी हैं। नगर निगम चुनाव से पहले वार्डबंदी और वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सबसे अहम फैसला मेयर पद को लेकर होना है। दो बार स्थगित हो चुका मेयर पद का ड्रा अब 22 जनवरी को होने जा रहा है। ड्रा के जरिए यह तय होगा कि मेयर पद किस वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा। ड्रा के बाद न सिर्फ राजनीतिक दलों की रणनीति बदलेगी, बल्कि टिकट को लेकर अंदरूनी खींचतान भी खुलकर सामने आएगी। तीसरी बार होगा मेयर पद का ड्रा मेयर पद किस वर्ग के लिए आरक्षित होगा, इसका फैसला मुख्यालय स्तर पर होने वाले ड्रा से किया जाएगा। इससे पहले दो बार ड्रा की प्रक्रिया तय होने के बावजूद प्रशासनिक कारणों से स्थगित करनी पड़ी। अब तीसरी बार 22 जनवरी को ड्रा की तिथि तय की गई है। इस ड्रा के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि मेयर पद सामान्य, महिला या किसी आरक्षित वर्ग के लिए होगा। ड्रा के बाद तेज होगी राजनीतिक हलचल मेयर पद के आरक्षण का फैसला होते ही शहर की राजनीति में हलचल तेज हो जाएगी। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता इस ड्रा पर नजर बनाए हुए हैं। आरक्षण तय होते ही संभावित दावेदार सामने आएंगे और पार्टी के भीतर टिकट को लेकर बैठकों और समीकरणों का दौर शुरू हो जाएगा। 2020 से 2025 तक मेयर पद का राजनीतिक सफर नगर निगम गठन के बाद वर्ष 2020 में पहली बार चुनाव हुए थे, तब मेयर पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित था। उस समय कांग्रेस प्रत्याशी निखिल मदान ने जीत दर्ज कर मेयर पद संभाला। वर्ष 2024 में निखिल मदान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और सोनीपत विधानसभा सीट से विधायक बने। विधायक बनने के बाद मेयर की सीट रिक्त हो गई थी। फरवरी 2025 में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन ने मेयर पद पर जीत हासिल की। आम निकाय चुनाव 2026 की तैयारियों में जुटा प्रशासन राज्य चुनाव आयोग ने जुलाई 2025 में ही शहरी स्थानीय निकाय विभाग को आम निकाय चुनाव 2026 की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत नई वार्डबंदी की गई और ड्रा के माध्यम से वार्डों को आरक्षित किया गया। अब मेयर पद के ड्रा के साथ ही चुनावी प्रक्रिया का अगला अहम चरण पूरा होगा। दो बार स्थगित हो चुकी ड्रा प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों ने पहले दिसंबर में मेयर पद के ड्रा का निर्णय लिया था। इसके लिए निगम आयुक्त और मेयर को बैठक में बुलाया गया, लेकिन प्रशासनिक फेरबदल के कारण ड्रा स्थगित कर दिया गया। इसके बाद जनवरी में फिर बैठक बुलाई गई, लेकिन एक बार फिर ड्रा टाल दिया गया। अब तीसरी बार ड्रा की तिथि तय होने से राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। पार्टी टिकट के लिए मुकाबला इस बार कई पूर्व पार्षदों के वार्ड आरक्षित हो जाने से उनके लिए पार्षद चुनाव लड़ने का रास्ता बंद हो गया है। ऐसे में वे अपनी राजनीतिक सक्रियता बनाए रखने और विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मेयर पद पर दावेदारी की तैयारी में जुट गए हैं। नेताओं का मानना है कि ड्रा के बाद ही असली तस्वीर साफ होगी और पार्टी टिकट के लिए मुकाबला तेज हो जाएगा। नगर निगम के कुल 22 वार्डों के लिए आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया पूरी की गई। इस ड्रा के माध्यम से सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग क और पिछड़ा वर्ग ख के लिए वार्डों का निर्धारण किया गया, जिसमें महिला आरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा गया। 22 वार्डों के लिए आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया पूरी ड्रा के अनुसार नगर निगम के वार्ड नंबर 01, 03, 04, 05, 07, 08, 12, 13, 14, 15, 16, 19, 20, 21 और 22 को सामान्य वर्ग के लिए रखे गए हैं। इनमें से वार्ड नंबर 05, 12, 14 और 21 को सामान्य वर्ग की महिला सदस्यों के लिए आरक्षित रखा गया है, जिससे महिलाओं की भागीदारी को और सशक्त किया जा सके। चार वार्ड अनुसूचित जातियों को मिले नगर निगम के कुल 22 वार्डों में से चार वार्ड अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। ड्रा के माध्यम से वार्ड नंबर 02, 09, 17 और 18 अनुसूचित जातियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। इनमें से वार्ड नंबर 09 और 18 अनुसूचित जातियों की महिला सदस्यों के लिए आरक्षित होंगे। पिछड़ा वर्ग क के लिए दो वार्ड उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी दी कि पिछड़ा वर्ग क के लिए वार्ड नंबर 06 और 10 आरक्षित किए गए हैं। इनमें वार्ड नंबर 06 को पिछड़ा वर्ग क की महिला सदस्य के लिए आरक्षित रखा गया है, जबकि वार्ड नंबर 10 पिछड़ा वर्ग क के सामान्य वर्ग के लिए होगा। ड्रा के तहत वार्ड नंबर 11 को पिछड़ा वर्ग ख की महिला सदस्य के लिए आरक्षित किया गया है। इससे पिछड़ा वर्ग ख की महिलाओं को नगर निगम में प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा। ड्रा के इंतजार में थमी राजनीतिक चाल फिलहाल कई संभावित उम्मीदवार ड्रा का इंतजार कर रहे हैं। आरक्षण स्पष्ट होते ही राजनीतिक समीकरण बदलेंगे और शहर की राजनीति पूरी तरह चुनावी मोड में आ जाएगी। छोटी सरकार का कार्यकाल पूरा हो चुका है और अब सभी की निगाहें 22 जनवरी के ड्रा पर टिकी हुई हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:46 am

नेशनल हाईवे पर हादसा, बाइक सवार की मौत:औरैया में सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी

सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मंडी समिति के समीप बुधवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कानपुर की ओर से इटावा जा रहे बाइक सवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। यह घटना बुधवार रात करीब 10 बजे हुई। ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। घटना होते देख आसपास के लोगों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिलने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल, शव को पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी ट्रक और उसके चालक का पता लगाया जा सके।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:45 am

जामताड़ा में पैसों के विवाद चली गोली:पहले आपस में उलझे, फिर चलाई गोली, दुकानदार की गर्दन को छेद कर निकली

जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह मोड़ पर बुधवार देर रात पैसों के विवाद में फायरिंग हुई। गोलीबारी की इस घटना में ईदगाह मोड़ पर हुई। इसमें चप्पल की दुकान चलाने वाले इरशाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद घटना को अंजाम देने वाले मौके से फरार हो गए। वहीं घायल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद जिले के एसपी राजकुमार मेहता खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। पहले आपस में उलझे, फिर चलाई गोली दरअसल इस पूरे विवाद में जो दुकानदार घायल हुआ, उसका कोई लेना-देना नहीं है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक यह विवाद अचानक नहीं हुआ, बल्कि देर शाम करीब पांच बजे से ही चल रहा था। एक जेसीबी संचालक और थार वाहन से आए दो लोगों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की स्थिति बन गई। एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी तक दी गई। इसके बाद रात करीब आठ बजे थार वाहन से आए लोगों ने दोबारा ईदगाह मोड़ पर पहुंचकर फायरिंग कर दी। नाश्ता करने गया था घायल दुकानदार प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल दुकानदार इरशाद अंसारी रोज की तरह एक दुकान पर नाश्ता कर रहा था, तभी अचानक गोली चली। गोली उसके गाल में लगी और गर्दन को चीरते हुए बाहर निकल गई। गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति फायरिंग के तुरंत बाद अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल इरशाद को तुरंत मधुपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। गोली चलाने वालों की हुई पहचान घटना को लेकर एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पैसों के विवाद में आजाद अंसारी और फिरोज अंसारी के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान गोली चली, जो इरशाद अंसारी के गाल में लगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने पूरे जिले को अलर्ट पर रखा है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:44 am

नारनौल में प्राइवेट स्कूल की टीचर से बैग स्नैचिंग:स्कूल से लौटते समय सुनसान रास्ते पर वारदात, शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की

हरियाणा के नारनौल में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर का अज्ञात बाइक सवार युवक बैग छीन ले गए। इस बारे में शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज नहीं किया है। मोहल्ला मिश्रवाड़ा0 नगर की रहने वाली किरण नामक एक महिला एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में टीचर लगी हुई है। बुधवार वह स्कूल की छुट्‌टी के बाद करीब पौने चार बजे रविदास मंदिर मार्ग पर बस से उतरी थी। इसके बाद वह पैदल-पैदल अपने घर जा रही थी। बैग छीनकर भागे जब टीचर मोहल्ला महल में गंदे नाले के साथ-साथ चल रही थी तो पीछे से बाइक सवार दो अज्ञात युवक आए। युवकों ने पैदल चलती हुई टीचर का कंधे पर लटका हुआ बैग छीन लिया। जिसके बाद वे वहां से फरार हाे गए। टीचर के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पर एकत्र हुए, मगर सुनसान रास्ता होने के कारण बाइक सवार युवक वहां से भाग गए। पुलिस को बताया पूरा मामला इसकी सूचना महिला टीचर ने अपने पति को दी। जिसके बाद महिला टीचर का पति तथा वह खुद शहर थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस को पूरा मामला बताया। इस पर पुलिस कर्मियों ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी। पांच दिन पहले लड़की का पर्स छीना था करीब पांच दिन पूर्व ही दो बाइक सवार युवाओं ने शहर के मुख्य बाजार से एक निजी सेक्टर कर्मी लड़की का पर्स भरे बाजार से छीना था। जिसके बाद युवक फरार हो गए थे। वहीं इसके बाद स्कूटी सवार दो युवक एक बुजुर्ग महिला के कानों के सोने के कुंडल भी उतरवा कर ले गए थे।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:41 am

नूंह में रजिस्ट्री प्रक्रिया के बाद दस्तावेज गायब:दो महिलाओं ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप; 28 लाख कर चुके भुगतान

हरियाणा के नूंह जिले की पुन्हाना तहसील में जमीन रजिस्ट्री को लेकर धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। पिनगवा खंड के गांव गंगवानी और पापड़ी की दो महिलाओं ने आरोप लगाया है कि जमीन खरीदने के लिए पूरा भुगतान करने और तहसील में रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद उन्हें अब तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं मिली है। पीड़ित जरीना पत्नी कासम निवासी गंगवानी और कुलसुम पत्नी अरशद निवासी पापड़ी के अनुसार, उन्होंने जमीन विक्रेता को कुल 28 लाख रुपए का भुगतान किया था। 16 जनवरी को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय पुन्हाना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। वकील और ऑपरेटर की मिलीभगत इस दौरान दोनों पक्षों और गवाहों के फोटो लिए गए, अंगूठे के निशान और हस्ताक्षर भी कराए गए, उन्हें बैनामा संख्या 3647 भी जारी की गई, लेकिन महिलाओं का कहना है कि प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद रजिस्ट्री के दस्तावेज उन्हें नहीं सौंपे गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में एडवोकेट मुश्ताक अहमद और तहसील के कंप्यूटर ऑपरेटर ने आपसी मिलीभगत कर धोखाधड़ी की है। कमीशन के 3 लाख भी दिए उनके अनुसार, सौदे के दौरान बिचौलिया हकमुद्दीन उन्हें एडवोकेट के पास ले गया था। रजिस्ट्री खर्च के नाम पर उनसे 1 लाख 85 हजार रुपए और 10 हजार रुपए की फीस ली गई। इसके अतिरिक्त बिचौलिए को 4 लाख रुपए कमीशन देने की मांग की गई थी, जिसमें से 3 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया था। 19 जनवरी को जब महिलाएं रजिस्ट्री लेने पहुंची, तो उन्हें बताया कि दस्तावेज अधूरे हैं और हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। विक्रेता पहले तैयार, बाद में किया मना पीड़ितों का आरोप है कि उनकी रजिस्ट्री जान बूझकर रोकी गई है। उन्होंने पुन्हाना थाना, एसडीएम कार्यालय और तहसीलदार से शिकायत दर्ज कराई है। मामले में तहसीलदार संजीव नागर ने बताया कि शुरुआत में विक्रेता जमीन बेचने पर सहमत था, लेकिन बाद में उसने मना कर दिया। तहसीलदार ने यह भी स्वीकार किया कि विक्रेता द्वारा पैसे लिए गए थे। उनके अनुसार, अब यह मामला उच्च अधिकारियों और सिविल कोर्ट के स्तर पर है। न्याय न मिलने की स्थिति में महिलाएं अदालत जाने की तैयारी कर रही हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:40 am

हरदा में दो शातिर चोर पकड़े, चोरी की बाइक जब्त:पूजन करने गए युवक ने पेड़ीघाट पर पार्क की थी बाइक, कोर्ट ने भेजा जेल

हरदा। जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक बाइक, एक मोबाइल फोन और एक टैब बरामद किया है। बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई 19 जनवरी को हुई एक बाइक चोरी की घटना से जुड़ी है। ग्वाल नगर निवासी धर्मेंद्र पिता बलराम जाट पूजन सामग्री विसर्जित करने अजनाल नदी के पेड़ीघाट गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी की थी, लेकिन वापस आने पर वह गायब मिली। दोनों मामले में एक ही निकला आरोपीइसके अलावा, 21 जनवरी को ग्राम रहटॉखुर्द के एक मकान से रात के समय मोबाइल और टैब की चोरी हुई थी। इन दोनों मामलों को लेकर सिविल लाइन थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति थाना क्षेत्र की अभिषेक ग्रीन कॉलोनी के पास एक बाइक और मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर थाने की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों को जेल भेजाटीआई आरएस तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राहुल उर्फ संजू नाई और देवा उर्फ डाँगी शातिर चोर हैं। उनके खिलाफ पहले भी दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक क्रमांक एमपी 47 एम एन 5391, एक मोबाइल और एक टैब जब्त किया है, जिनकी कुल कीमत करीब एक लाख रुपये है। बुधवार शाम को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपियों को पकड़ने में एएसआई संजय ठाकुर, हेड कॉन्स्टेबल करण साहू, विजय प्रजापति, आरक्षक वीरेंद्र राजपूत और भगवान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे थे और उसके बाद उन्होंने फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:40 am

दौसा में घना कोहरा, विजिबिलिटी 100 मीटर से कम:न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज, 26 से 28 जनवरी को बारिश की संभावना

दौसा जिले में मौसम लगातार बदल रहा है, लेकिन कड़ाके की ठंड अभी भी जारी है। पिछले कुछ दिनों तक घने कोहरे के बाद मौसम साफ रहा, लेकिन अब फिर से घना कोहरा छाया है। सुबह 9 बजे तक विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 जनवरी के बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से बादल छाने और हल्की-से-मध्यम बारिश की संभावना है। सुबह कोहरे से प्रभावित जनजीवन दौसा जिले में सुबह के समय घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। विजिबिलिटी 100 मीटर से कम होने के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। ठंड के बावजूद कोहरे ने वातावरण को और नमी वाला बना दिया। तापमान का हाल और अनुमान अभी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री तक गिर सकता है। इस दौरान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट अनुमानित है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से उत्तरी हवाओं का असर कम हुआ है। इसके कारण सुबह-शाम की कड़ाके की सर्दी में थोड़ी राहत मिली है, लेकिन कोहरे के कारण न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो रहा है। आगामी बारिश का अनुमान राजस्थान में जनवरी के आखिरी सप्ताह में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। 26 से 28 जनवरी के बीच स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से कई शहरों में बादल छा सकते हैं, और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:38 am

जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में गंदगी से लोग परेशान:शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा समाधान, मक्खी-मच्छरों से बीमारियां फैलने का खतरा

जयपुर शहर में सिविक इश्यू के तहत कचरे की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। ट्रांसपोर्ट नगर सहित शहर के कई इलाकों में सड़कों, गलियों और खाली भूखंडों पर कचरे के ढेर आमजन के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। हालात यह हैं कि लोग बार-बार नगर निगम और संबंधित विभागों तक शिकायतें पहुंचा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। स्थानीय जनता का कहना है कि नियमित रूप से कचरा नहीं उठाया जा रहा। कई इलाकों में कचरा कई-कई दिनों तक पड़ा रहता है, जिससे बदबू फैल रही है और मच्छर-मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों पर पड़ रहा है। ऐसी ही आमजन की रोजमर्रा की परेशानियों और शहर की जमीनी हकीकत को पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट पर क्लिक करें वार्ड नंबर 100, ट्रांसपोर्ट नगर से लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उनके इलाके में भारी मात्रा में कचरा जमा है। लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण सड़कों और घरों के आसपास गंदगी फैली हुई है। कुछ लोग मकानों के पास खुले में पेशाब भी कर देते हैं, जिससे बदबू और गंदगी और बढ़ जाती है। रहवासियों के लिए घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। वार्ड नंबर 35, सांगानेर के रोशन विहार से शिकायत सामने आई है कि इलाके में हर समय कचरा जमा रहता है। साथ ही सड़क पर उड़ती धूल से लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। खुले में पड़े कचरे को गाय और अन्य जानवर खाने लगते हैं, जिससे पशुओं की सेहत पर खतरा बढ़ रहा है और गंदगी और फैल रही है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कचरा उठाने की व्यवस्था नहीं सुधरी। वार्ड नंबर 146, 22 गोदाम क्षेत्र से हेमंत ने बताया कि खाली पड़ी जमीन पर लगातार कचरा फेंका जा रहा है। यह जगह कचरा डंपिंग पॉइंट बन चुकी है, जिससे सड़क और आसपास का माहौल गंदगी से भरा हुआ है। वहीं, वार्ड नंबर 131, मालवीय नगर से गिरराज ने शिकायत की है कि ट्रांसफॉर्मर के पास कचरा जमा होने से बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ट्रांसफॉर्मर के आसपास गंदगी होना बेहद खतरनाक है, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। आम जनता ने बताया कि नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि कचरा उठाने की व्यवस्था को नियमित और प्रभावी बनाया जाए, सफाई कर्मियों की जवाबदेही तय की जाए और समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए, ताकि शहरवासियों को गंदगी से राहत मिल सके। आप भी कर सकते हैं पोस्ट अब लोग अपनी बात सीधे दैनिक भास्कर ऐप पर रख रहे हैं। दैनिक भास्कर ऐप के 'सिविक इश्यू' सेक्शन में गली या मोहल्ले की समस्या लिखकर और फोटो लगाकर पोस्ट की जा सकती है। अगर आपने इस सेक्शन में किसी समस्या को लेकर पोस्ट किया और उसका समाधान हो गया है तो आप पोस्ट कर बता सकते हैं कि आपकी समस्या का समाधान हो गया है। यहां क्लिक करें। जयपुर में सिविक इश्यू से जुड़ी ये 10 खबरें भी पढ़िए... 1.जयपुर में लगातार सड़कों पर फैल रहा कचरा:बंद लाइट, आवारा कुत्ते और सीवर चैंबर धंसे, जनता परेशान, शिकायतों का नहीं हो रहा समाधान 2.राजधानी जयपुर में बिगड़े हालत:खुले सीवर, गड्ढे और अंधेरी सड़कों से परेशान जनता, मूक दर्शक बना प्रशासन 3.जयपुर में बिगड़ी सीवरेज व्यवस्था:धन्वंतरी अस्पताल समेत कई वार्डों में सड़कों पर गंदा पानी, बदबू और जाम से जनता परेशान 4.जयपुर में लगातार बिगड़ रहे हालात:कचरा, टूटी सड़कें, सीवर लाइन लीकेज, बंद पोल लाइटों से जनता परेशान 5.जयपुर के वार्डों में गंदगी का अंबार:सड़कों पर पानी भरा और गड्ढों से बढ़ी परेशानी, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 6.जयपुर में जन समस्याओं की खुली पोल:कचरे से मोहल्ले बेहाल; शिकायतों के बाद भी नगर निगम बेपरवाह 7.जयपुर में आम जनता की बढ़ी परेशानी:वार्डों में गंदगी, जलभराव और टूटी सड़कों से हाल बेहाल, शिकायतों के बाद भी नगर निगम की लापरवाही 8.जयपुर में खुले ट्रांसफॉर्मर और अवैध वसूली से लोग परेशान:जिम्मेदार विभागों की अनदेखी से हालात खराब, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 9.जयपुर में कचरा, पानी और बेसहारा पशु बने परेशानी:शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा समाधान, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्या 10.जयपुर में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही:कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी बना परेशानी

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:35 am

बालोतरा में ढाई महीने बाद फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:सिगरेट के पैसे मांगने पर तोड़फोड़ मारपीट और जातिसूचक अपमान, कुल 12 मामले दर्ज

बालोतरा जिले के पचपदरा डिप्टी ऑफिस क्षेत्र में दर्ज SC/ST एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने ढाई महीने बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेश कुमार बालोतरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने यह गिरफ्तारी तकनीकी इनपुट और सूचना तंत्र के आधार पर की। फिलहाल आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। 9 नवंबर को दर्ज हुई थी रिपोर्ट पुलिस के अनुसार कृष्ण पुत्र भीमाराम, निवासी चारलाई खुर्द, तहसील कल्याणपुर, जिला बालोतरा, हाल निवासी मुंगडा सर्किल, बालोतरा ने 9 नवंबर को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 6 नवंबर की शाम वह मां माजीसा रेस्टोरेंट, मुंगडा सर्किल पर मौजूद था। सिगरेट मांगने को लेकर हुआ विवाद रिपोर्ट के अनुसार आरोपी सुरेश रेस्टोरेंट पर आया और सिगरेट की मांग की। जब उससे सिगरेट के पैसे मांगे गए तो आरोपी ने दुकान में घुसकर बिना भुगतान सिगरेट ले ली। इसके बाद उसने दुकान में तोड़फोड़ की, प्रार्थी के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। मामले की गंभीरता पर बनाई गई पुलिस टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। आरोपी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर बार बार दबिशें दी गईं, लेकिन वह लगातार फरार रहा। हिस्ट्रीशीटर आरोपी पर 12 मामले दर्ज पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेश कुमार पुत्र तुलसाराम, निवासी सराणा, पचपदरा, हाल निवासी कृष्णा कॉलोनी, पटेल नगर, बालोतरा एक आले दर्जे का बदमाश है। वह बालोतरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ अलग अलग थानों में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:35 am

घर में लगी भीषण आग, 10लाख से ज्यादा का नुकसान:सोने-चांदी के गहने, कैश और घरेलू सामान जलकर हुआ खाक

धौलपुर के सरमथुरा स्थित इस्लामपुरा में बुधवार शाम एक घर में भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, 60 हजार रुपए नकद और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर की पट्टियां भी टूट गईं। पीड़ित परिवार के अनुसार, आग से बेटी की शादी में न्यौते में आए 60 हजार रुपए नकद, लगभग 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, एक क्विंटल गेहूं, कंबल, गद्दा, तीन रेफ्रिजरेटर, तीन डबल बेड, कूलर, पंखा सहित घरेलू उपयोग का समस्त सामान नष्ट हो गया। घर की इमारत को भी भारी क्षति पहुंची है। घटना के समय घर में एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला और उनकी बहू मौजूद थीं। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भीषणता के कारण उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।मोहल्लेवासियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। पीड़िता जम्मो पुत्र सहीदा ने बताया कि मंगलवार को बेटी की शादी के बाद बुधवार शाम को रिश्तेदारों के लिए खाने की तैयारी चल रही थी, तभी उन्हें घर में आग लगने की सूचना मिली। जब वह भागकर घर पहुंचे, तो आग की लपटें बाहर तक निकल रही थीं और घर की पट्टियां टूटकर गिर रही थीं। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि उन्हें सामान्य जीवन जीने में मदद मिल सके।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:35 am

चंदौली में दो वाहनों से अवैध शराब जब्त:एक गिरफ्तार, दूसरा तस्कर फरार; पुलिस तलाश में जुटी

चंदौली जिले के बलुआ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग वाहनों से भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर बरामद की है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रेलर के माध्यम से शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर बलुआ पुलिस टीम ने महुअरियां गांव के पास सिकरौरा मड़ई मोड़ पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक बिना नंबर का ट्रेलर आता दिखा, जिसे रोककर तलाशी ली गई। ट्रेलर से कुल 198 लीटर अवैध शराब और बीयर बरामद हुई। इसमें 48 लीटर किंगफिशर बीयर, 36 लीटर टर्बोग बीयर और 114 लीटर ब्लू लाइम ब्रांड की देसी शराब शामिल थी। पुलिस ने बिना नंबर का ट्रेलर, जिसका चेचिस नंबर मिटाया गया था, और एक वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किया। बिहार के रोहतास जनपद निवासी 22 वर्षीय विजेता कुमार को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दूसरी घटना बलुआ पुलिस की गश्त के दौरान हुई। सिकरौरा मोड़ के पास एक सफेद रंग की वैगनआर कार पुलिस को देखकर रुक गई, लेकिन उसका चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। संदेह होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। वैगनआर कार की पिछली सीट और डिग्गी से कुल 40.8 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इसमें किंगफिशर बीयर के 24 केन और ब्लू लाइम देसी शराब के 144 टेट्रा पैक शामिल थे। पुलिस ने वैगनआर कार को मौके पर ही जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। दोनों मामलों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश देकर फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:35 am

सोनभद्र में गैंगस्टर समेत दो को 10 साल की:कोर्ट ने पांच साल पुराने मामले में सुनाया फैसला, 10-10 हजार जुर्माना

सोनभद्र में गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट अर्चना रानी ने बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। अदालत ने गैंग लीडर एजाज उर्फ आशिक और सक्रिय गैंग सदस्य शोएब को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष की कठोर कैद और 10-10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। अदालत ने स्पष्ट किया कि जुर्माना न भरने पर दोनों दोषियों को दो-दो माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। इसके अलावा, जेल में पहले से बिताई गई अवधि को सजा में समायोजित किया जाएगा। अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह मामला करीब पांच वर्ष पुराना है। 2 नवंबर 2020 को चोपन थाने में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी की तहरीर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। तहरीर में बताया गया था कि एजाज उर्फ आशिक पुत्र जाकिर हुसैन, निवासी प्रीतनगर, थाना चोपन, सोनभद्र, इस सक्रिय गैंग का लीडर है। वहीं शोएब पुत्र यूनुस, निवासी प्रीतनगर, इस गैंग का सक्रिय सदस्य है। जाल में फंसाकर अपराध इन आरोपियों पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें शामिल हैं: इन गतिविधियों के कारण क्षेत्र की महिलाएं और लड़कियां घर से बाहर निकलने से डरती थीं। गैंग का मुख्य उद्देश्य भय पैदा कर आर्थिक लाभ कमाना था। इस डर के कारण कोई भी इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने या गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। एफआईआर और चार्जशीट 2 नवंबर 2020 को चोपन थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। विवेचना के दौरान पर्याप्त सबूत मिलने पर विवेचक ने एजाज उर्फ आशिक और शोएब के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्क, गवाहों के बयान और पत्रावली का गहन अवलोकन किया। सभी तथ्यों के आधार पर कोर्ट ने दोनों को दोषी पाया और उपरोक्त सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील धनंजय शुक्ला ने बहस की।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:34 am

सतना में फैमली प्रॉपर्टी विवाद में चले लाठी-डंडे:महिला समेत पांच लोग घायल, CCTV में पथराव करते दिखें आरोपी

सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंथी इलाके में बुधवार शाम पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान लाठी-डंडों से हुए हमले में एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में मोहम्मद सिद्दीकी, उनके बेटे मोहम्मद तौफीक और मुस्तफीक अहमद, बेटी सिद्धिका बानो तथा दामाद मोहम्मद इकबाल शामिल हैं। ये सभी खूंथी गली नंबर-1 के निवासी हैं। संपत्ति विवाद बना हिंसा की वजह पीड़ित पक्ष ने बताया कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। उनका आरोप है कि उनके बड़े पिता के परिवार के सदस्य गुलाब, उनके बेटे अमन और बाबू, जो राजेंद्र नगर गली नंबर-16 के निवासी हैं, अक्सर उनके घर आकर गाली-गलौज करते और धमकी देते थे। घर तक पीछा कर किया पथराव बुधवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। पीड़ितों के अनुसार, जब वे मामले को सुलझाने के उद्देश्य से आरोपियों के घर पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद गुलाब और उनके दोनों बेटों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। किसी तरह जान बचाकर जब पीड़ित अपने घर पहुंचे, तो आरोपियों ने पीछा करते हुए उन पर पथराव किया। इस पथराव से घर और वाहन के शीशे टूट गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।घटना की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की गई है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:34 am

शाजापुर में ठंड से मिली राहत:अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ा, दिन में निकली तेज धूप

शाजापुर में मौसम का मिजाज बदल गया है। जनवरी के अंतिम दिनों में लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार सुबह आसमान साफ रहा और तेज धूप निकलने से ठंड का असर कम हुआ। दिन के समय तेज धूप के कारण गर्मी महसूस की जा रही है, हालांकि सुबह और शाम को ठंडी हवा चलने से हल्की ठंड का एहसास अभी भी बना हुआ है। लोग अब गर्म कपड़ों से परहेज कर रहे हैं। नए साल की शुरुआत में शाजापुर में करीब दस दिनों तक भीषण ठंड का सामना करना पड़ा था। उस दौरान तापमान काफी नीचे चला गया था, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ था। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया के अनुसार, बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान आर्द्रता 33 प्रतिशत दर्ज की गई और पूर्वी दिशा से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से हवा चली। धनोतिया ने बताया कि आने वाले दिनों में आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है, जिससे ठंड का असर कम होगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:34 am

रतनगढ़ में 2 बसों में आमने-सामने की टक्कर:6 लोग हुए घायल, मेगा हाईवे पर हुआ हादसा

चूरू जिले के रतनगढ़ में बुधवार रात मेगा हाईवे पर एक रोडवेज बस और स्लीपर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।पुलिस के अनुसार यह हादसा शहर के बस स्टैंड से रवाना होकर मेगा हाईवे पर टी-पॉइंट के पास हुआ। रोडवेज बस अजमेर से सरदारशहर की ओर जा रही थी, जबकि स्लीपर बस हनुमानगढ़ से जयपुर की दिशा में जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के शीशे टूट गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मेगा हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दोनों बसों में 70 से अधिक यात्री सवार थे।घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस युवा नेता रामवीर सिंह राईका अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद रतनगढ़ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मेगा हाईवे पर लगे जाम को हटाकर आवागमन को सुचारु करवाया।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:33 am

महराजगंज रैगिंग कांड- KMC मेडिकल कॉलेज से 9 छात्र निष्कासित:परिसर में तनाव के बाद देर शाम जारी हुआ आदेश, सभी MBBS सेकेंड इयर के छात्र

महाराजगंज के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल प्रशासन ने रैगिंग के आरोप में नौ सीनियर छात्रों को निष्कासित कर दिया है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ बर्बर मारपीट के मामले में कॉलेज प्रशासन ने बुधवार देर शाम यह कड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई तब सामने आई जब मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद कॉलेज परिसर में तनाव बढ़ गया था। पीड़ित छात्रों के परिजन आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जबकि जिन छात्रों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए धरना शुरू कर दिया था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी कार्यालय आदेश (संदर्भ: KMCH/Dean/416/26, दिनांक 24/04/2026) में बताया गया है कि 20 जनवरी 2026 के पूर्व आदेश और 21 जनवरी 2026 को हुई आंतरिक जांच के आधार पर इन छात्रों को अगले आदेश तक कॉलेज से निष्कासित किया गया है। निष्कासित छात्रों में पुल्कित सिन्हा, उत्कर्ष सिंह, उत्कर्ष आनंद, प्रखर त्रिवेदी, अथर्व गर्ग, समर प्रताप सिंह, उन्मेश सतीश बलराज, आयुष यादव और स्वप्नील जायसवाल शामिल हैं, ये सभी एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। यह पूरा मामला सोमवार शाम का है, जब केएमसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दो छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगा था। पीड़ितों ने लात-जूते, बेल्ट और लोहे की रॉड से पिटाई, अपमानजनक व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। सदर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सात सीनियर छात्रों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:32 am

बसंत पंचमी से महाकाल को अर्पित होगा गुलाल:केसर युक्त पंचामृत से अभिषेक, पीले वस्त्र और पुष्प अर्पित किए जाएंगे

बसंत पंचमी पर्व 23 जनवरी को मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत भगवान महाकाल के आंगन से होगी। महाकाल मंदिर में पीले वस्त्र और फूलों के साथ भगवान को गुलाल अर्पित किया जाएगा। माना जाता है कि बसंत पंचमी पर महाकाल के आंगन से ही होली पर्व की शुरुआत होती है। महाकाल मंदिर की परंपरा के अनुसार तड़के चार बजे भस्म आरती में बसंत उत्सव मनाया जाएगा। ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में तड़के होने वाली भस्म आरती से लेकर रात में होने वाली शयन आरती तक, सभी पांचों आरतियों में बसंत पंचमी पर्व का उत्साह देखने को मिलेगा। महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने बताया कि शुक्रवार को बसंत पंचमी पर्व पर सबसे पहले भस्म आरती में पुजारी भगवान महाकाल को बसंत के पीले फूल और गुलाल अर्पित करेंगे। साथ ही भगवान महाकाल का केसर युक्त पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। पीले वस्त्र धारण कराकर बसंत के पीले पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा। इसके बाद भगवान को सरसों के पीले फूल तथा गुलाल अर्पित की जाएगी। मंदिर की परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी से होली तक नित्य आरती में भगवान को गुलाल अर्पित किया जाएगा। सांदीपनि आश्रम में भी होगा विशेष आयोजन सांदीपनि आश्रम में भी बसंत पंचमी पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। भगवान श्रीकृष्ण का केसर युक्त जल से अभिषेक कर पीले वस्त्र धारण कराए जाएंगे। भगवान को केसरिया भात का भोग लगाकर सरसों के पीले फूल और वासंती गुलाल अर्पित किए जाएंगे। सांदीपनि आश्रम वह स्थान है जहां भगवान श्रीकृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की थी। परंपरा के अनुसार पहली बार विद्या अध्ययन की शुरुआत करने वाले बच्चों का पाटी (स्लेट) पूजन कराकर विद्या आरंभ संस्कार संपन्न कराया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:32 am

साले की आत्महत्या पर जीजा को 5 साल का कारावास:कोर्ट ने सुनाया फैसला, 15 लाख की उधारी न चुकाने पर बहनोई करता था प्रताड़ित

भिंड जिला एवं सत्र न्यायालय ने साले की आत्महत्या के मामले में बड़ा और अहम फैसला सुनाया है। न्यायालय ने उधार की बड़ी रकम वापस न करने और लगातार मानसिक प्रताड़ना के चलते आत्महत्या के लिए उकसाने के दोष में जीजा को दोषी ठहराते हुए 5 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रुपए के जुर्माना भी लगाया गया है। सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी को तत्काल न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। लोक अभियोजक जेपी दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला थाना सिटी कोतवाली भिंड का है। दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को फरियादी अशोक कुमार सोनी निवासी वीरेंद्र नगर भिंड ने थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि शाम करीब 7:30 बजे उनके भांजे दुर्गेश सोनी ने फोन पर सूचना दी कि छोटे मामा रामकिशोर सोनी ने अपने जीजा जय नारायण सोनी के घर में कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। 15 लाख रुपए उधार दिए थेजांच के दौरान सामने आया कि आरोपी जय नारायण सोनी ने अपने व्यापार के लिए मृतक रामकिशोर सोनी से करीब 15 लाख रुपये उधार लिए थे। लंबे समय तक रकम वापस नहीं की गई, जबकि रामकिशोर को पैसों की अत्यधिक आवश्यकता थी। आरोपी द्वारा भुगतान के लिए दिए गए दो चेक भी बाउंस हो गए थे। इससे मृतक मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगा था और वह लगातार रकम वापस मांग रहा था, लेकिन आरोपी टालमटोल करता रहा। भतीजे से कहा था आत्महत्या कर लेगाघटना वाले दिन रामकिशोर ने अपने भतीजे बद्रीनारायण को बताया था कि वह जीजा के घर रुपये मांगने जा रहा है और यदि रकम नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद वह जय नारायण सोनी के घर पहुंचा, जहां रुपये न मिलने से आहत होकर उसने आरोपी के घर में ही कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।विवेचना पूर्ण होने के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 541/2024 पर धारा 306 भारतीय दंड संहिता के तहत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। सुनवाई के दौरान कुछ गवाहों ने घटना का प्रत्यक्ष समर्थन नहीं किया, लेकिन मृतक के बड़े भाई महेश कुमार सोनी के बयान और अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाया। न्यायालय ने माना कि आरोपी आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई ठोस बचाव प्रस्तुत नहीं कर सका। अभियोजन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक जेपी दीक्षित द्वारा की गई।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:31 am

रायगढ़ में रेप के आरोपी को 20 साल की सजा:शादी का झांसा देकर संबंध बनाए, 5 माह की गर्भवती हुई, कोर्ट ने सुनाई सजा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला कोर्ट ने रेप के आरोपी को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। आरोपी कार्तिक जायसवाल (25 साल) ने 16 साल की नाबालिग को शादी का झांसा दिया और बहलाकर अपने घर ले गया। जहां उसने रेप की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग 5 महीने की गर्भवती हुई तो आरोपी ने उससे शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट लिखाई। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा दी है। बहला-फुसलाकर घल बुलाया अभियोजन पक्ष के अनुसार मामला संक्षेप में इस प्रकार है कि 16 वर्षीय पीड़िता ने 7 दिसबंर 2024 को खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मोहल्ले में रहने वाला कार्तिक जायसवाल (25 साल) निवासी जोबी उसे दो साल से पसंद करता हूं और शादी करूंगा कहता था। जुलाई 2024 की रात 12 बजे बहला-फुसलाकर अपने पुराने घर में बुलाया। इसके बाद जब वह उसके पुराने घर पहुंची, तो शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ उसने शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह पीड़िता अपने परिजनों के साथ कोरबा चली गई थी। वहां भी कार्तिक जायसवाल पहुंचकर उसके माता-पिता के काम में जाने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता 5 माह की गर्भवती हुई ऐसे में कार्तिक जायसवाल की तरफ से नाबालिग 5 माह की गर्भवती हो गयी। इस बीच जब नाबालिग ने शादी की बात कही, तो कार्तिक ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया।​​​​​​​ 20 साल की सजा और अर्थदंड से दंडित जहां न्यायालय FTSC (पॉक्सो) के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र साहू ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 साल का सश्रम कारावास और 5 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर चार माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताने को भी कहा गया है। इस मामले में अपर लोक अभियोजक मोहन सिंह ठाकुर ने पैरवी की।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:31 am

व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर जुआ-सट्टा खिलाने वाले 7 गिरफ्तार:बाजार में चल रहा था खुलेआम सट्टा, 23 हजार नकद और 7 मोबाइल जब्त

दुर्ग पुलिस ने मोबाइल व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर जुआ-सट्टा खेलने और खिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग प्रकरणों में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन और जुआ-सट्टा की 23 हजार रुपए की नगद रकम बरामद की गई है। सभी आरोपियों को छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस जानकारी के अनुसार, 20 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना भिलाई नगर क्षेत्र अंतर्गत सिविक सेंटर भिलाई में मुन्ना जूस कार्नर के पास कुछ लोग मोबाइल व्हाट्सऐप के माध्यम से जुआ-सट्टा खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और संदेही नरेश देवांगन को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और 3,000 रुपए नगद सट्टा रकम बरामद की गई। मोबाइल फोन भी जब्त वहीं मौके पर मौजूद चिण्टू कुमार के पास से भी एक मोबाइल फोन और 5,000 रुपए नगद सट्टा राशि मिली। इस तरह कुल 8,000 रुपए नगद और 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इस मामले में थाना भिलाई नगर में अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मार्केट में चल रहा था जुआं इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई में सेक्टर-06 सी मार्केट भिलाई में जुआ-सट्टा खिलाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। यहां से कृष्णा जी प्रसाद उर्फ गोलू, भीष्म कुमार देवांगन, दीपक कुमार, गिरधर रेड्डी और संजय सेनापति को मौके से पकड़ा गया। इनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 15,000 रुपए नगद और सट्टा नंबर लिखी हुई कॉपी बरामद की गई। इस मामले में थाना भिलाई नगर में अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को धारा 6 व 7 के तहत गिरफ्तार किया गया। दुर्ग-भिलाई के रहने वाले हैं आरोपी गिरफ्तार आरोपियों में नरेश देवांगन (44) सेक्टर-06 भिलाई, चिण्टू कुमार (37) रिसाली नेवई, कृष्णा जी प्रसाद उर्फ गोलू (56) सेक्टर-04 भिलाई, भीष्म कुमार देवांगन (48) सेक्टर-07 भिलाई, दीपक कुमार शंकर नगर दुर्ग, गिरधर रेड्डी सेक्टर-10 भिलाई और संजय सेनापति शांति नगर सुपेला शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:30 am

गुरुग्राम में रात 2 बजे तालाब में मॉक ड्रिल:नोएडा में इंजीनियर एक्सीडेंट जैसी घटना से बचाव की तैयारी, बच्चा डूबने पर पहुंची रेस्क्यू टीमें

गुरुग्राम में नोएडा जैसी दर्दनाक घटना से सबक लेते हुए रेस्क्यू टीमों ने आधी रात के बाद मॉक ड्रिल आयोजित की। पुलिस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीमें रात करीब 1:20 बजे सेक्टर-53 तालाब पर पहुंची और मॉक ड्रिल शुरू किया। मॉक ड्रिल की शुरुआत तब हुई जब सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बच्चे के डूबने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस टीम और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को तुरंत अलर्ट किया गया। मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। संबंधित तहसीलदार को भी स्थिति की जानकारी दी गई। रात के समय होती है डूबने की ज्यादा घटनाएंहालांकि यह एक नियोजित मॉक ड्रिल थी, जिसका उद्देश्य वास्तविक आपातकाल में त्वरित और समन्वित कार्रवाई का आकलन करना था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह मॉक ड्रिल रात के समय इसलिए आयोजित की गई क्योंकि डूबने की अधिकांश घटनाएं रात या सुबह के समय होती हैं, जब दृश्यता कम होती है और रेस्क्यू चुनौतीपूर्ण हो जाता है। डीसीपी ने ऑल क्लियर घोषित किया डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित ने बताया कि मॉक ड्रिल सफल रही। नोएडा की घटना में भी घने कोहरे और देरी के कारण मदद नहीं पहुंच पाई थी, जिससे युवक की मौत हो गई। गुरुग्राम में इस मॉक ड्रिल से प्रशासन ने ऐसी स्थितियों में तैयारियों की जांच की। सभी टीमें समय पर पहुंचीं, सर्च और रेस्क्यू प्रक्रिया को अमल में लाया गया और स्थिति को 'ऑल क्लियर' घोषित किया गया। 10-15 मिनट के अंदर रेस्क्यू टीम पहुंचने का टारगेट डीसीपी ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी नागरिक डूबने जैसी आपदा में फंसे तो 10-15 मिनट के अंदर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच जाए। नोएडा की घटना ने हमें सिखाया कि उपकरण, प्रशिक्षित स्विमर और समन्वय कितना महत्वपूर्ण है। इस मॉक ड्रिल में फायर ब्रिगेड की डाइविंग टीम, पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम और एसडीआरएफ ने मिलकर काम किया। रिस्पांस टाइम, कम्युनिकेशन और उपकरणों को जांचा हमने रिस्पांस टाइम, कम्युनिकेशन और उपकरणों की जांच की। गुरुग्राम में पिछले कुछ वर्षों में तालाबों, नहरों, निर्माण स्थलों पर खुले गड्ढों और स्विमिंग पूल में डूबने की कई घटनाएं हुई हैं। बच्चों और युवाओं की मौतें हो रही हैं। प्रशासन द्वारा अब शहर के उन संवेदनशील इलाकों में जहां जलाशय और निर्माण कार्य अधिक हैं, यहां नियमित मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है। लोगों से की अपील नागरिकों से अपील की गई है कि रात में अंधेरे में पानी के निकट न जाएं, बच्चों को अकेला न छोड़ें और किसी संदिग्ध स्थिति में तुरंत 112 या 101 पर कॉल करें। प्रशासन द्वारा जल्द ही अन्य सेक्टरों में भी रात्रि मॉक ड्रिल आयोजित की जाएंगी ताकि पूरी टीम तैयार रहे। उम्मीद है कि ऐसी तैयारियां वास्तविक हादसों को कम करेंगी और नोएडा जैसी घटनाओं को दोहराने से रोका जा सकेगा।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:30 am

हर जोड़े को देंगे कन्वर्टेड प्लॉट और टू-व्हीलर:सर्व समाज का 17 जोड़ों का सामूहिक विवाह 23 को, सेक्टर-5 स्थित महावीर वाटिका में होगा आयोजन

समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामूहिक विवाह समिति उदयपुर की ओर से 12वां सर्व समाज सामूहिक विवाह 23 जनवरी को होगा। 17 जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे। आयोजन सेक्टर-5 में गायत्री चौराहा स्थित महावीर वाटिका में होगा। संत डॉ एचआर पालीवाल ने बताया कि खास बात ये है कि प्रत्येक जोड़े को एसडीओ कन्वर्टेड पट्टे शुदा 200 स्क्वायर फीट प्लॉट उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ये प्लॉट डबोक रोड स्थित दिए जाएंगे। साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटी, बाइक या टेम्पो तीनों से एक आइटम डिमांड अनुसार प्रत्येक जोड़े को देंगे। इसके अलावा सोने-चांदी की ज्वेलरी सहित फ्रीज, वॉशिंग मशीन अन्य घरेलू आइटम भी दिए जाएंगे। गाजे-बाजे से निकलेगी शोभायात्रासंभागीय अध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल ने बताया कि 23 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक गाजे-बाजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें बग्घी, घोड़े होंगे। दोपहर 12:05 बजे तोरण रस्म और इसके बाद वरमाला होगी। फिर स्नेहभोज होगा। 1 बजे रिंग सेरेमनी और दोपहर 3 बजे घटजोड़ बंधन की रस्म शुरू होगी। शाम 4:10 बजे वर लग्न फेरा और इसके बाद वर द्वारा वधू की मांग में सिंदूर व मंगलसूत्र दस्तूर होगा। शाम 6 बजे विदाई का कार्यक्रम होगा। सफल आयोजन को लेकर भोजन, आवास, परिवहन, विवाह संस्कार आदि समिति का गठन किया है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:29 am

कोटा में 112 पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी की अवैध-वसूली:नीट कोचिंग स्टूडेंट को झूठे केस की धमकी देकर 5000 रुपए और शराब की बोतल ली

कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस की छवि को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 112 नंबर की पुलिस गाड़ी में ड्यूटी दे रहा एक कांस्टेबल पर कोचिंग छात्र को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। पीड़ित छात्र पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा है। पीड़ित छात्र ने बताया कि वह बेंचमार्क इलाके में अपने एक दोस्त के साथ दुकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान पुलिस की 112 गाड़ी वहां पहुंची और बिना किसी ठोस कारण दोनों छात्रों को जबरन गाड़ी में बैठा लिया गया। पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाया कि वे गांजा पी रहे हैं। जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो पुलिस गाड़ी में इधर-उधर घुमाते हुए उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। कोचिंग स्टूडेंट ने आरोप लगाया कि गाड़ी में मौजूद कांस्टेबल हरेंद्र ने पैसों की मांग की। डर के माहौल में 5000 हजार दिए। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों ने छात्र को शराब की दुकान से एक शराब की बोतल मंगवाने के लिए भी मजबूर किया। इसके बाद ही छात्र ने शराब की बोतल दुकान से लाकर दी और वहां ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर किए तब जाकर उसे छोड़ा गया। घटना से आहत छात्र ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस एसपी कार्यालय और कुन्हाड़ी थाने में दी है। फिलहाल कुन्हाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है, जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:29 am

सीतापुर में पिकअप-बाइक भिड़ंत, एक युवक की मौत:दूसरा गंभीर घायल, हाथ-पैर टूटे; पिकअप वाहन पुलिस हिरासत में,बगैर हेलमेट थे बाइक सवार

सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर–मिश्रिख मार्ग पर बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हुमायूँपुर गांव के पास तेज रफ्तार डाले और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। पजानकारी के अनुसार ग्राम जवाहरपुर थाना रामकोट निवासी रंजीत (21) पुत्र मनोहर और हिमांशू (20) पुत्र सुशील बाइक से रामकोट से मिश्रिख की ओर जा रहे थे। शाम के समय जैसे ही उनकी बाइक हुमायूँपुर के पास पहुंची, तभी मिश्रिख से सीतापुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार डाले ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल सीतापुर पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान हिमांशू ने दम तोड़ दिया, जबकि रंजीत की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार रंजीत को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मिश्रिख कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल डाले को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:28 am

जैसलमेर में आज 3 घंटे बंद रहेगी बिजली:सुबह 11 से 2 बजे तक होगा शटडाउन, रामगढ़ से निकलने वाले फीडर रहेंगे प्रभावित

जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विद्युत विभाग द्वारा रखरखाव और निर्माण कार्य के चलते गुरुवार को 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। रामगढ़ से निकलने वाली सभी 33 केवी फीडरों की सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगी। विद्युत विभाग के सहायक इंजीनियर (ग्रामीण) गोविंदराम ने बताया कि 33 केवी लाइन पर आवश्यक निर्माण एवं सुधार कार्य किया जाना है। इसी कारण यह शटडाउन लिया जा रहा है। इस दौरान रामगढ़ से जुड़ी सभी 33 केवी फीडर लाइनों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन इलाकों में रहेगा शटडाउन शटडाउन के चलते 33/11 केवी जीएसएस रामगढ़, आरजीटीपीपी, आरएसएमएमएल, सोनू सहित आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ कृषि उपभोक्ता, व्यापारिक प्रतिष्ठान और छोटे उद्योग भी प्रभावित होंगे। खासकर दिन के समय मोटर, पंखे, कूलर और अन्य विद्युत उपकरणों का उपयोग करने वाले लोगों को असुविधा होगी। आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें- बिजली निगम विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली बंद रहने की अवधि को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। विभाग का कहना है कि कार्य पूरा होते ही निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति दुबारा बहाल कर दी जाएगी। यदि किसी कारणवश कार्य में अतिरिक्त समय लगता है तो उपभोक्ताओं को सूचित किया जाएगा। बिजली निगम के अनुसार इस शटडाउन का उद्देश्य भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लाइन की क्षमता में सुधार होगा, जिससे बार-बार होने वाली ट्रिपिंग और फॉल्ट की समस्या से राहत मिलेगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:28 am

भिवानी की तेल फैक्ट्री में चोरी:10 महीनों से पड़ी थी बंद, पीछे से मोटर व कॉपर केबल चुराई, मालिक संभालने पहुंचा तो पता लगा

भिवानी के गांव धिराना स्थित एक तेल की फैक्ट्री में चोरी होने का मामला सामने आया है। जो पिछले करीब 10-11 महीनों से बंद पड़ी थी। इसी दौरान पीछे से चोरों ने उसे निशाना बनाया और तेल फैक्ट्री से मोटर व कॉपर केबल चोरी कर ले गए। जिसके बाद जब मालिक फैक्ट्री में पहुंचा तो इस वारदात का पता लगा। वहीं शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी की नई अनाज मंडी निवासी दीपक बंसल ने जुई कलां थाना में चोरी की शिकायत दी। जिसमें बंद पड़ी फैक्ट्री से सामान चोरी होने का आरोप लगाया। पुलिस को दी शिकायत में दीपक बंसल ने कहा कि कि उसने गांव धिराना में एक तेल की फैक्ट्री की हुई है। वहीं यह तेल फैक्ट्री किन्हीं कारणों से पिछले करीब 10-11 महीनों से बंद पड़ी हुई है। जब उसने अपनी फैक्ट्री में जाकर चेक किया तो पाया कि उसकी फैक्ट्री में चोरी हो रखी थी। जब फैक्ट्री के अंदर जाकर चेक किया तो पाया कि वहां से मोटर और कॉपर की केबल गायब मिली। जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की है। हालांकि काफी समय तक फैक्ट्री बंद रहने के कारण चोर इसे चोरी कर ले गए। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम व फिंगर प्रिंट टीम को बुलाया।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:27 am

रेवाड़ी में 9 दिन में एक परिवार में 3 मौतें:पहले बीमारी से भतीजी-मां की मौत, अब युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

रेवाड़ी में नागल पठानी स्टेशन के पास एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान गांव मुरलीपुर निवासी 23 वर्षीय अतर सिंह के रूप में हुई है। अतर सिंह के परिवार में पिछले 9 दिन में तीन मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, पहले भतीजी और फिर मां की मौत के बाद बुधवार देर शाम अतर सिंह ने अपनी जान दे दी। सूचना के बाद दादरी जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। 13 को भतीजी और 17 को मां की मौत बताया जाता है कि अतर सिंह अविवाहित था और गांव में ही मजदूरी करता था। बुधवार को वह रेलवे लाइन पर पहुंचा। जहां उसने नागल पठानी स्टेशन के पास कोसली से रेवाड़ी की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इससे पहले बीमारी के चलते 13 जनवरी को अतर सिंह की तीन माह की भतीजी और 17 जनवरी को मां की मौत हो गई थी। पिता की मौत 2015 में ही हो गई थी।मानसिक रूप से परेशान था अतर सिंह अतर सिंह के बड़े भाई अशोक ने बताया कि परिवार में अचानक हुई दो मौतों से अतर सिंह मानसिक रू से परेशान रहता था। शायद परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया है। अतर सिंह और मैं दोनों मजदूरी करते थे। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। 9 दिन में हमारा हंसता देखता परिवार खत्म हो गया। अब परिवार में मेरे अलावा मेरी ढाई साल की बेटी और पत्नी ही बची है। मामले की जांच कर रही पुलिस दादरी जीआरपी चौकी से मामले की जांच अधिकारी भतेरी देवी ने बताया कि सूचना के बाद शव कब्जे में लिया था। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव आज परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार ने मानसिक परेशानी बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:25 am

कानपुर में आज BJP प्रदेश अध्यक्ष का रोड शो:पंकज चौधरी 20 km की दूरी तय करेंगे; ड्रोन से पुष्प वर्षा, नाव से गुब्बारे छोड़कर स्वागत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पंकज चौधरी आज पहली बार कानपुर पहुंच रहे हैं। जाजमऊ में सुबह 11 बजे के बाद पहुंचेंगे। यहीं से 20 किमी लंबा रोड शो शुरू होगा। करीब 3 घंटे बाद रोड शो CSJM यूनिवर्सिटी में समाप्त होगा। जाजमऊ से लेकर कानपुर यूनिवर्सिटी तक सड़क किनारे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंकज चौधरी के स्वागत में सैकड़ों होर्डिंग लगा रखे हैं। BJP कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय प्रवक्ता अनूप अवस्थी ने बताया- पंकज चौधरी का अनोखे अंदाज में स्वागत करने की तैयारी है। जल, थल और वायु तीनों जगहों से उनके स्वागत की व्यवस्था की गई है। जाजमऊ में पहुंचने पर गंगा में नाव में बैठे कार्यकर्ता भगवा गैस गुब्बारे आसमान में छोड़कर स्वागत करेंगे। ये स्वागत BJP मछुआरा प्रकोष्ठ की ओर से किया जा रहा। इसके साथ ही ऊंचाई से ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी। सड़क किनारे खड़े हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में भाजपा की पताका लेकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। रोड शो से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए...

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:24 am

बांसवाड़ा में खाद्य लाइसेंस पंजीकरण शिविर में 40 आवेदन:5 व्यापारियों को लाइसेंस जारी, बिना पंजीकरण कारोबार पर दंड

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी कस्बे में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से गढ़ी तहसील कार्यालय में खाद्य लाइसेंस और पंजीकरण से जुड़ा शिविर लगाया गया। इसमें खाद्य कारोबारियों के 40 आवेदन मौके पर स्वीकार किए गए, जिनकी जांच के बाद 5 नए लाइसेंस और 35 पंजीकरण जारी किए गए। यह प्रक्रिया राज्य खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशों के तहत व्यापारियों को नियमों से जोड़ने के उद्देश्य से की गई। शिविर गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें गढ़ी और आसपास के क्षेत्रों के व्यापारी शामिल होंगे। मौके पर हुई आवेदनों की जांच और प्रक्रिया शिविर के दौरान खाद्य कारोबारियों से प्राप्त आवेदनों की तुरंत जांच की गई। आवश्यक डाक्यूमेंट्स पूरे पाए जाने पर लाइसेंस और पंजीकरण की प्रक्रिया उसी समय पूरी की गई, जिससे व्यापारियों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। पांच लाइसेंस और 35 पंजीकरण जारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उम्मेद मल टेलर ने बताया कि 12 लाख रुपए से अधिक टर्नओवर वाले पांच दुकानदारों को खाद्य लाइसेंस जारी किए गए। वहीं, इससे कम टर्नओवर वाले 35 छोटे व्यापारियों का पंजीकरण किया गया। इसमें किराणा स्टोर, डेयरी, मिठाई दुकान और होटल संचालक शामिल रहे। बिना लाइसेंस खाद्य व्यवसाय दंडनीय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुशपाल सिंह राठौड ने व्यापारियों को जानकारी दी कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत बिना लाइसेंस खाद्य व्यवसाय करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी खाद्य कारोबारियों के लिए लाइसेंस या पंजीकरण अनिवार्य है। शाम तक चला शिविर, ग्रामीण क्षेत्र से भी पहुंचे व्यापारी शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान गढ़ी कस्बे के साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए व्यापारियों ने आधार कार्ड, फोटो और बिजली बिल सहित आवश्यक डाक्यूमेंट्स जमा कराए। अधिकारियों ने सभी आवेदनों की जांच कर प्रक्रिया पूरी की। आगे भी जारी रहेगी यह व्यवस्था विभाग की ओर से बताया गया कि भविष्य में भी इस तरह की व्यवस्था जारी रखी जाएगी, ताकि कोई भी खाद्य कारोबारी बिना पंजीकरण या लाइसेंस के व्यवसाय न करे और सभी नियमों की पालना सुनिश्चित हो सके।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:24 am

बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया हमला:पुलिस पर लापरवाही का आरोप; पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचा

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौही कला गांव में एक पारिवारिक विवाद के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस पर मेडिकल जांच न कराने और रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद वह न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। यह घटना बुधवार को बेलौही कला गांव में हुई। ग्राम गौरी निवासी 28 वर्षीय दीपक कुमार पटेल, पुत्र रामदेव पटेल, अपने परिवार के साथ बेलौही कला में रहते हैं। दीपक के अनुसार, उनके बड़े भाई दिलीप पटेल माता-पिता के साथ मारपीट कर रहे थे। जब दीपक की पत्नी ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो दिलीप ने उसके साथ भी मारपीट की। स्थिति बिगड़ती देख दीपक स्वयं बीच-बचाव के लिए आगे आया। इसी दौरान, दिलीप ने धारदार हथियार से दीपक के सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में दीपक के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया। थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई घटना के बाद दीपक अपने परिजनों के साथ शाहपुर थाने पहुंचा। हालांकि, पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने न तो उसका मेडिकल परीक्षण कराया और न ही उसकी शिकायत दर्ज की। इसके बाद दीपक को निजी डॉक्टरों से अपना इलाज कराना पड़ा। पुलिस की कथित लापरवाही से निराश होकर, दीपक बुधवार शाम करीब 4 बजे मऊगंज स्थित एसपी कार्यालय पहुंचा। उसने शाहपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:21 am

नगीना मंदिर का परिक्रमा करने वाला कुत्ता बीमार:खून की जांच में टिक फीवर का खुलासा, दिल्ली में इलाज जारी

बिजनौर के नगीना क्षेत्र के नंदपुर खुर्द गांव स्थित नंदलाल देवता मंदिर में देवी-देवताओं की परिक्रमा करने वाला कुत्ता बीमार पाया गया है। जांच में सामने आया है कि कुत्ता ‘टिक फीवर’ से पीड़ित है। फिलहाल उसका इलाज दिल्ली के मैक्स पैटकेयर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। यह मामला 13 जनवरी 2026 को उस समय चर्चा में आया, जब मंदिर परिसर में एक कुत्ते को पहले हनुमान जी और फिर अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की परिक्रमा करते हुए देखा गया। इस अनोखे नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। भैरव बाबा का रूप मानकर लोग टेकने लगे माथा कई श्रद्धालुओं ने कुत्ते को भैरव बाबा का रूप मान लिया। लोग उसके सामने माथा टेकने लगे और मंदिर परिसर में भारी भीड़ जुट गई। कुत्ता लगातार कई दिनों तक बिना कुछ खाए-पिए मूर्तियों की परिक्रमा करता रहा। लगातार परिक्रमा और कमजोरी के चलते कुत्ते की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे ड्रिप चढ़ाई। एनजीओ ले गई दिल्ली, ICU में भर्ती बाद में एक एनजीओ कुत्ते को इलाज के लिए दिल्ली के मैक्स पैटकेयर अस्पताल ले गई, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टरों की टीम ने एमआरआई कराने की तैयारी की, लेकिन ब्लड प्रेशर स्थिर न होने के कारण जांच नहीं हो सकी। खून की जांच में निकला टिक फीवर आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक संध्या रस्तौगी ने बताया कि खून की जांच रिपोर्ट में कुत्ते को टिक फीवर होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि कुत्ते का इलाज लगातार जारी है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि आज एक बार फिर दिल्ली के डॉक्टरों से परामर्श किया जाएगा और आगे की उपचार प्रक्रिया तय की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Jan 2026 9:13 am