डिजिटल समाचार स्रोत

वाराणसी में संकट दहन हनुमान का मुकुट हुआ चोरी:पुलिस मामले की जांच में जुटी, महंत बोले-2 किलों था वजन, प्रमुख आयोजन पर होता था प्रयोग

वाराणसी के चौक क्षेत्र स्थित कटरा निचिबाग स्थित संकट दहन हनुमान जी प्राचीन मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी होने की घटना सामने आई है। मुकुट चोरी होने की जानकारी मिलते ही मंदिर के महंत मनोज शर्मा उर्फ त्रिपुरारी महाराजी (निवासी—D48/204A, मिनिट पोखरा मक्ता, वाराणसी) ने इस संबंध में चौक थाने में तहरीर देकर घटना की जानकारी दी है। कब और कैसे हुई घटना? महंत मनोज ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा (05 नवम्बर 2025) के अवसर पर बाबा हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया था। इसी दौरान उन्होंने स्वयं अपने हाथों से हनुमान जी को चांदी का विशेष मुकुट पहनाया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अगले दिन उन्होंने उस मुकुट को दूसरे तल पर स्थित कमरे में रखे एक बक्से में सुरक्षित बंद कर दिया था। महंत के अनुसार, आज 19 नवम्बर को वे किसी आवश्यक कार्यवश मंदिर के दूसरे तल पर पहुंचे तो देखा कि कमरे का हत्था (हैंडल) टूटा हुआ था। कमरे का दरवाज़ा खोलने पर उन्हें पता चला कि जिस बक्से में मुकुट रखा था उसका ताला भी गायब था। बक्सा खोलकर देखा तो चांदी का मुकुट गायब था। घटना के बाद महंत हनुमान जी के पास लगे रोने मुकुट गायब मिलने पर महंत मनोज भयभीत और स्तब्ध हो गए। वे तुरंत नीचे मंदिर में आए और बाबा के समक्ष रो पड़े। महंत ने बताया कि चांदी का यह मुकुट लगभग 2 किलो वजन का था। जो वर्षों से धार्मिक अनुष्ठानों में प्रयोग होता था। पुलिस कार्रवाई की मांग महंत ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह प्रकरण में तत्परता से मुकदमा दर्ज कर सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई करे। साथ ही उन्होंने मांग की है कि मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ाई जाए और चोरी की इस घटना का शीघ्र खुलासा किया जाए। घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों से पूछताछ किया जा रहा और आसपास के सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि मंदिर पहुंचकर घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी देखा गया है कार्रवाई की जा रही जल्द ही खुलासा किया जायेगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:43 pm

रायगढ़ में पिता-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार:पत्थर से कुचलकर घटना को अंजाम दिया, नाना के घर आकर रह रहा था

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में पड़ोसी युवक ने पति-पत्नी और उनकी बेटी पर पत्थर से हमला कर दिया था। इससे पिता-बेटी की मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। मामले का खुलासा हुए पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ग्राम खैरपाली से घटना की सूचना मिली। जिसके बाद SDOP खरसिया प्रभात कुमार पटेल, थाना प्रभारी राजेश जांगड़े और एफएसएल टीम व पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद घटना स्थल की जांच करने पर पता चला कि खैरपाली निवासी रत्थूराम पटैल 70 साल के घर उसके पड़ोसी भीखम पटैल 25 ने घुसकर पत्थर से हमला किया। जिसमें रत्थूराम और उनकी बेटी खीरबाई 45 की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, जबकि उसकी पत्नी फोटो बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं। पूछताछ में मृतक के पुत्र रमेश पटैल ने बताया कि आरोपी रायपुर में काम करता था और कुछ दिनों से खैरपाली गांव में अपने नाना के यहां आकर रह रहा था। घर आकर अचानक हमला कर दियाउसने बताया कि भीखम कई बार गुस्से में पड़ोसियों से झगड़ा भी किया था और मंगलवार की शाम को उसने अचानक हमला कर इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 117(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर तत्काल उसे गिरफ्तार किया और आरोपी भीखम पटैल को बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:41 pm

शहरी उपभोक्ताओं से अब नहीं लिया जाएगा 8100 रुपए शुल्क:राज्यमंत्री देवासी के अनुरोध पर पीएचईडी मंत्री का बड़ा फैसला

जलदाय विभाग ने शहरी उपभोक्ताओं से पेयजल सीवरेज परियोजना के तहत लिए जा रहे 8100 रुपए के शुल्क को समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह फैसला पंचायतीराज व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के अनुरोध पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने लिया। इससे प्रदेशभर के शहरी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जयपुर में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सिरोही जिले में पीएचईडी विभाग और जल जीवन मिशन से संबंधित प्रगति की समीक्षा की। देवासी ने मंत्री चौधरी से विभाग में रिक्त पदों को भरने का भी अनुरोध किया। मुलाकात के दौरान, राज्यमंत्री देवासी ने आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण पेयजल सीवरेज परियोजना के तहत शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से लिए जा रहे 8100 रुपए की राशि सरकार द्वारा वहन करने का आग्रह किया। इस पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने तत्काल निर्णय लेते हुए घोषणा की कि अब से प्रदेशभर में शहरी उपभोक्ताओं से यह शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस निर्णय से सिरोही शहर सहित पूरे प्रदेश के शहरी उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि सिरोही के लोगों ने राज्यमंत्री ओटाराम देवासी से इस शुल्क को माफ कराने का अनुरोध किया था। देवासी ने जनता की इस समस्या को मंत्री चौधरी के समक्ष रखा, जिसके बाद यह राहत मिली। सिरोही वासियों ने राज्यमंत्री देवासी का आभार व्यक्त किया है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:39 pm

सिरसा में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ:जमाल स्टेडियम के लिए 30 लाख की घोषणा; राज्यसभा सांसद बराला रहे मुख्य अतिथि

हरियाणा के सिरसा जिले के नाथुसरी चोपटा खंड के गांव जमाल में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला और हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष जसविंदर मीनू बेनीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान जसविंदर मीनू बेनीवाल ने स्टेडियम के सुधार के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने हरी झंडी दिखाकर महोत्सव का उद्घाटन किया। ऐलनाबाद क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों ने दौड़, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल और खो-खो जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेल के मैदान से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2036 ओलिंपिक में सिरसा के युवा अपना परचम लहराएं। स्टेडियम के सुधार के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा इसके बाद हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन मीनू बेनीवाल ने गांव जमाल के खेल स्टेडियम की खराब हालत पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने घोषणा की कि वह स्टेडियम के सुधार के लिए अपनी ओर से 30 लाख रुपए देंगे। युवाओं को नशे से दूर रखने पर जोर दिया कैप्टन बेनीवाल ने खेल में राजनीति से बचने की बात कही और युवाओं को नशे से दूर रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उचित मंच मिलने पर ये बच्चे ओलिंपिक में पदक जीत सकते हैं, जिससे हरियाणा फिर से खेल का बादशाह बनेगा। ग्रामीणों ने कैप्टन मीनू बेनीवाल की इस घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में सहायक होगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:38 pm

बालसमंद में किसानों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला:ट्रैक्टर पर सवार होकर निकाला जुलूस, 4 दिसंबर को महापंचायत का फैसला

हिसार की बालसमंद सब तहसील में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी का धरना 23वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को किसानों ने बालसमंद बाजार में ट्रैक्टर पर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और मुख्य बस स्टैंड पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। किसानों ने आगामी 4 दिसंबर को बालसमंद खंड की महापंचायत बुलाने का फैसला किया है, जिसमें वे भविष्य की रणनीति पर बड़ा निर्णय लेंगे। धरने की अध्यक्षता महावीर सीसवाला और मोहन सरसाना ने की। महावीर सीसवाला ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने दीपावली तक खराब हुई फसलों के मुआवजे का आश्वासन दिया था, जिसे सरकार ने पूरा नहीं किया है। किसानों की बात नहीं सुन रहा प्रशासन : संदीप जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरणवास ने बताया कि बढ़ती ठंड के बावजूद किसान लगातार धरने पर डटे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन और जन प्रतिनिधियों में से किसी ने भी अब तक किसानों की बात नहीं सुनी है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार और प्रशासन उनकी मांगों को इसी तरह नजरअंदाज करते रहे, तो उन्हें इस धरने को एक बड़े आंदोलन का रूप देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हुई बारिश से फसलें खराब हो गई हैं, जिससे किसान कर्ज में डूबते जा रहे हैं। सरकार ने घोषणा के बावजूद और किसानों की मांग पर अब तक बीमा मुआवजा राशि जारी नहीं की है। किसानों की मुख्य मांगें किसानों की मुख्य मांग है कि क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं और आज भी कई इलाकों में जलभराव है। इससे किसानों को पिछली फसलों की पैदावार नहीं मिली और वे आगामी फसल की बुवाई भी नहीं कर पा रहे हैं। बारिश से फसलों के भारी नुकसान के साथ-साथ लोगों के मकानों और दुकानों को भी क्षति पहुंची है। किसानों ने कहा कि जब तक उनके खातों में मुआवजे और नुकसान भरपाई की राशि नहीं आ जाती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा और वे अपना हक लेकर रहेंगे। इस मौके पर विनोद बासडा, सुरेश धतरवाल, सुरेश जांगड़ा, राजकुमार,रिशी मलिक,विजय ढोभी, राजेश,प्रलाद सुण्डावास, राजेश गिल, रामभक्त, दिलबाग, रमेश, अनिल गोरछी, संदीप सिवाच, अनिल बेदा ,भुप गोरछी, सुल्तान, ओम, सतबीर सीसवाला, कुलवीर धीरणवास सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:38 pm

सीतापुर में घास काटने पर बुजुर्ग पर कुदाल से हमला:कहासुनी के बाद युवक ने ताबड़तोड़ वार किए, आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के तिलोकापुर गांव में बुधवार शाम एक बुजुर्ग महिला पर हुए हमले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। खेत में घास काटने को लेकर हुए विवाद में एक दबंग युवक ने बुजुर्ग महिला पर कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। रामा ( 70) पत्नी दल्लाराम खेत की ओर जा रही थीं। इसी दौरान गांव के ही कमलेश राठौर से घास काटने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो कमलेश ने आवेश में आकर घर के बाहर खेत की जमीन पर ही बुजुर्ग महिला पर कुदाल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में रामा के हाथ और शरीर सहित गर्दन पर गहरे जख्म आए, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल पीड़िता को जिला अस्पताल सीतापुर लाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उनकी हालत गंभीर बताई और बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में मौजूद परिजन और गांव के लोग घटना के बाद आक्रोशित नजर आए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी कमलेश राठौर को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई कुदाल भी बरामद कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:38 pm

आगरा कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमे के आदेश:अलमारियों की चाबी, दस्तावेज ले जाने की प्रिंसिपल ने की थी शिकायत

आगरा कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. अनुराग शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने थाना लोहामंडी को कॉलेज की अलमारियों की चाबी और महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ में ले जाने पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. सीके गौतम ने कोर्ट में एप्लीकेशन दी थी कि पूर्व प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला ने वर्ष 2021 में आगरा कॉलेज आगरा में प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। डॉ. अनुराग शुक्ला का कूटरचित दस्तावेज के आधार पर चयन पाए जाने पर चयन शून्य घोषित कर दिया गया था।डॉ. अनुराग शुक्ला के बाद प्रबंध समिति के निर्देश पर डॉ. आरके श्रीवास्तव को कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया। उन्हें भी डॉ. शुक्ला ने चार्ज नहीं दिया। उन्होंने पत्र लिखकर चार्ज देने के साथ ही अलमारी की चाबियां और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज देने के लिए कहा लेकिन यह फिर भी नहीं दिए गए।डॉ. श्रीवास्तव के बाद शिक्षा सेवा आयोग द्वारा प्रो. सीके गौतम को विधिवत रूप से प्राचार्य बना दिया गया। डॉ. आरके श्रीवास्तव ने उन्हें लिखित सूचना दी कि उनके पूर्ववर्ती पद मुक्त प्राचार्य डॉक्टर अनुराग शुक्ला द्वारा आगरा कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय एवं प्राचार्य कैंप कार्यालय की अनेक अलमारी की चाबियां उन्हें नहीं दी गई। ना ही महत्वपूर्ण दस्तावेज दिए गए। यह डॉ. अनुराग शुक्ला की अवैध अभिरक्षा में हैं। इस वजह से कई प्रशासनिक कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।प्रिंसिपल प्रो. सीके गौतम के द्वारा 26 जून 2025 को मामले में एक कमेटी का गठन किया गया। जांच में पाया गया कि डॉ. अनुराग शुक्ला अपने साथ सभी अलमारी की चाबी और कॉलेज संबंधी अहम दस्तावेज, महत्वपूर्ण फाइलें और कई उपकरण अपने साथ ले गए हैं। यह कॉलेज में होने चाहिए थे जो कि नहीं हैं। प्रो. सीके गौतम ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि डॉ. अनुराग शुक्ला ने किसी भी प्रकार की प्रशासनिक प्रक्रिया का पालन न करते हुए किसी भी प्रकार के हैंड ओवर दस्तावेज, संपत्ति रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर या आवश्यक फाइलों का विवरण प्रस्तुत नहीं किया और ना ही दस्तावेज युक्त अलमारी की चाबियों का हस्तांतरण किया।इससे कॉलेज को प्रशासनिक कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने लोहामंडी थाने में भी शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आगरा कॉलेज के विधिक सलाहकार डॉ. अरुण कुमार दीक्षित ने न्यायालय में दलील प्रस्तुत की कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और चाबियां नहीं होने की वजह से कॉलेज में काम रुके पड़े हैं। डॉ. अनुराग शुक्ला का यह नहीं देना कानून अपराध है। दलीलों को सुनने के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार ने आदेश में अपनी टिप्पणी में कहा है कि प्राचार्य का पद एक सार्वजनिक विश्वास का पद है, जिसमें कार्यालय अभिलेख, स्टॉक रजिस्टर, वित्त फाइलें, सील स्टोर की वस्तुएं तथा अन्य सरकारी संपत्ति व्यक्तिगत स्वामित्व की नहीं होती। बल्कि सार्वजनिक विश्वास के अंतर्गत आती हैं। पद मुक्त होने के पश्चात किसी भी सार्वजनिक सेवक के द्वारा इन अभिलेख एवं संपत्ति को अपने निजी नियंत्रण में बनाए रखना सेवा नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अनुराग शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:37 pm

सड़क सुरक्षा अभियान में 2195 वाहन ड्राइवरों पर कार्रवाई:दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की पहल

बारां में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान कुल 2195 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में यह अभियान 4 नवंबर 2025 से 18 नवंबर 2025 तक चलाया गया। इसका उद्देश्य राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। इस अभियान का लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, मृत्यु दर घटाना, यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करना, सड़क उपयोगकर्ताओं में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाना तथा सड़क अधोसंरचना व आपातकालीन सहायता प्रणाली को मजबूत करना था। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 46, तेज गति से वाहन चलाने वाले 101, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 1767, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 25, बिना रिफ्लेक्टर वाहन चलाने वाले 58 और बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वाले 198 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, 6727 सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक भी किया गया। इस कार्रवाई में 905 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ 4 होमगार्ड और 4 ट्रैफिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:35 pm

रायपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तारी देने पहुंचे:तोमर मामले में पुलिसकर्मियों को दी थी धमकी, मौदहापारा थाने में दर्ज हुई है FIR

रायपुर में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राज शेखावत अपनी गिरफ्तारी देने के लिए मौदहापारा थाने पहुंचे हैं। उन्होंने तोमर मामले में कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों के घर घुसकर जवाब देने की धमकी दी थीं। जिसके बाद इसी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। ये FIR पुरानी बस्ती के पूर्व थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने दर्ज कराई है। दरअसल शेखावत ने सोशल मीडिया में लाइव आकर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का जुलूस निकालने का विरोध किया था और इस कार्रवाई में शामिल पुलिसवालों और रायपुर SSP के घर में घुसने की धमकी दी थी। इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने की शिकायत शिकायत में इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने आपराधिक धमकी, लोक सेवक को धमकाने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का जिक्र किया। जिसके बाद मौदहापारा पुलिस ने BNS की धाराओं में 15 नवंबर को FIR दर्ज कर की थी। वहीं FIR के बाद राज शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिर धमकी दी है। बता दें कि वीरेंद्र तोमर को रायपुर पुलिस की गिरफ्त में है। 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल में है। इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराधी कोई भी हो नहीं छोड़ा जाएगा। चाहे कोई भी हो। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने सूदखोर वीरेंद्र तोमर के जुलूस निकालने का विरोध किया है। सोशल मीडिया पर 1 घंटे तक लाइव आकर समाज के लोगों से कहा कि पुलिस ने गलत किया है। तोमर कोई आतंकवादी था क्या, जिसका जुलूस निकाला गया। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज के लाखों लोग बहुत जल्द रायपुर कूच करेंगे। हम उन पुलिस वालों के घर में भी घुसेंगे जो तोमर के घर के अंदर घुसे थे। इसके अलावा शेखावत ने इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि छत्तीसगढ़ में 7 दिसंबर को न्याय महापंचायत की जाएगी। वहीं 3 महीने पहले राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने रायपुर में कहा था कि हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर का करणी सेना से कोई संबंध नहीं है। अब जानिए शेखावत के बयान की मुख्य बातें- पुलिस वालों को कहा- डूब मरो शेखावत ने कहा कि वीरेंद्र तोमर एक व्यापारी था। उसने लोगों को जरूरत पड़ने पर पैसे दिए। उन पैसों को वापस मांगा। वह व्यापारी था इसी तरह लाखों लोग फाइनेंस का काम करते हैं। लेकिन प्रशासन ने नेताओं के दबाव में आकर उस पर निर्दयता से कार्रवाई की। वीरेंद्र तोमर को तपती धूप में नंगे पैर हथकड़ियों में जकड़कर ले जाया गया। उसकी तबीयत बिगड़ी है वह रोड पर गिर जाता है तो कुछ पुलिसकर्मी उस पर पैर रखकर खड़े करने की कोशिश करते हैं। ऐसे पुलिसवाले डूब मरो। पुलिस न्याय और अधिकार दिलाने का काम करती है, लेकिन आप लोग एक निहत्थे व्यक्ति पर पिछले कई महीनों से अत्याचार कर रहे हो। सभी क्षत्रिय तैयार रहे मैं आ रहा हूं, घर में घुसेंगे शेखावत बोले की मैं छत्तीसगढ़ आ रहा हूं। जितने भी क्षत्रिय है चाहे वह वहां का लोकल हो या बाहर से आया हो या ओबीसी श्रेणी से आता हो। आप सभी तैयार रहिए जो भी अधिकारी, नेता मंत्री इसमें लिप्त होंगे उसके घर में घुसकर जवाब दिया जाएगा। जिससे यह किसी पर अत्याचार करने से पहले 100 बार सोचे। वीरेंद्र के छोटे भाई के अपराध के लिए केवल उस पर कार्रवाई करनी थी। लेकिन बड़े भाई उसकी पत्नी और मां को जोड़ दिया। घर में घुसकर झूठे केस बनाए गए। उनसे छेड़छाड़ की गई। सभी क्षत्रिय मजबूत डंडा लेकर आना शेखावत ने सभी क्षत्रियों को कहा कि मजबूत दंडा और केसरिया झंडा लेकर आना। मुंह तोड़ जवाब देना है। SP डॉ लाल उम्मेद सिंह साहब हम आपके ऑफिस में नहीं आएंगे घर पर आएंगे। हम आरपार वाले हैं। मैं फौजी आदमी हूं, एक फौजी आपको ललकार रहा है। हो सके तो रोक लेना। लाखों की संख्या में आपके घर आ रहे हैं। जितनी पुलिस फोर्स बुलाना है, बुला लेना हमें रोक नहीं पाओगे। वीरेंद्र तोमर का पुलिस ने निकाला था जुलूस बता दें कि 10 नवंबर को रायपुर पुलिस ने सूदखोरी, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तोमर को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। कल यानी 14 नवंबर को तोमार की रिमांड खत्म होगी। रायपुर पुलिस ने 5 महीने बाद MP के ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। रायपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले 9 नवंबर को वीरेंद्र तोमर का जुलूस निकाला। इस दौरान वीरेंद्र तोमर लंगड़ाते हुए चल रहा था। बनियान फटी हुई थी। कुछ देर बाद वह चलते-चलते रोड पर बेहोश हो गया था। इस दौरान तोमर की पत्नी ने गुस्से में पुलिस से कहा था कि मेरे पति को मार डालो। वहीं इससे पहले ACCU कार्यालय में वीरेंद्र तोमर से पूछताछ की गई। वीरेंद्र का भाई रोहित तोमर अभी भी फरार है। एक टीम रोहित तोमर की तलाश में जुटी है। दोनों भाइयों पर रायपुर के कई थानों में 16 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें चाकूबाजी, मारपीट, हत्या का प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे मामले शामिल हैं। ..................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... रायपुर में करणी सेना अध्यक्ष के खिलाफ FIR: पुलिसवालों के घर घुसने की धमकी दी थी, गृहमंत्री बोले- अपराधी कोई भी हो, नहीं छोड़ा जाएगा क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज की है। शेखावत ने सोशल मीडिया में लाइव आकर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का जुलूस निकालने का विरोध किया था। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:35 pm

शहीद आशीष के भाई को नौकरी देगी सरकार:सतना में सीएम ने कहा- परिवार की मदद करेंगे; जवान की नक्सलियों से लड़ते गई थी जान

सतना के नागौद में सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए आशीष शर्मा के छोटे भाई को नौकरी दी जाएगी। हमारी सरकार परिवार को सरकार के नियमों के अनुसार मदद करेगी। सीएम ने साथ ही कहा कि गरीबों के साथ दुर्दांत व्यवहार करने वाले नक्सलियों और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। मोहन यादव बुधवार को नागौद ब्लॉक में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को 'सरकार रूपी वाहन का ड्राइवर' बताया और उनसे सीधा संवाद किया। सम्मेलन की मुख्य बात कार्यकर्ताओं का सम्मान रही। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, विधायक और महापौर सहित अन्य बड़े जनप्रतिनिधि मंच के नीचे बैठे, जबकि मुख्यमंत्री और मंडल अध्यक्षों को मंच पर स्थान मिला। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से खुलकर बातचीत की और हंसी-मजाक भी किया। सीएम बोले- कार्यकर्ताओं के बिना सरकार बनाना मुश्किलसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सत्ता और संगठन की धुरी बताया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बिना सरकार बनाना मुश्किल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 'चौबीस कैरेट का सोना' और 'सरकार रूपी वाहन का चालक' कहकर संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने बिहार चुनाव में मिली जीत पर भी सभी को बधाई दी। डॉ. यादव ने कांग्रेस शासनकाल और वर्तमान में प्रति व्यक्ति आय का भी जिक्र किया। उन्होंने चित्रकूट में भगवान राम लोक के विकास के संकल्प को दोहराया। सीएम ने कहा- शहीद के भाई को नौकरी देंगेपत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने बालाघाट में हाक फोर्स और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ पर भी बात की। उन्होंने मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहीद आशीष शर्मा के परिवार में छोटे भाई को नौकरी देने और शासन के नियमानुसार पूरी सहायता प्रदान करने की बात कही। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गरीबों के साथ दुर्दांत व्यवहार करने वाले नक्सलियों और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:35 pm

कोटा में कल से अर्द्धवार्षिक परीक्षा:9वीं से 12वीं तक निजी व सरकारी स्कूल के 92 हजार स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम, दो पारियों में होगा, थानों में पहुंचाए पेपर

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कल से जिला समान (अर्द्धवार्षिक ) परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा को लेकरजिला शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार को जिले के 6 ब्लॉकों में पेपर बांटने का काम किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रश्न पत्र स्कूल के आसपास के थानों में रखवाए गए है। जिन्हें एग्जाम शुरू होने से पहले सेंटर प्रभारी को दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा ने बताया कि जिले में कक्षा 9 से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 नवम्बर से शुरू होकर 2 दिसंबर तक चलेगी। जिले में 9 वीं से 12वीं कक्षा तक के लगभग 92 हजार विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी में 9 वीं व 11 वीं का एग्जाम सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगा। दूसरी पारी में 10 वीं व 12 वीं का एग्जाम दोपहर 1.15 बजे से 4.45 बजे तक होगा। प्रश्न पत्रों के वितरण के लिए 176 पीईईओ को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके माध्यम से निर्धारित समय प संबंधित स्कूलों तक पेपर पहुंचा जा रहे हैं। जिले में 441 निजी व 351 सरकारी स्कूल है। परीक्षा में पारदर्शिता और नकल मुक्त संचालन करने के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष उड़नदस्ते बनाए है। इनमें संयुक्त निदेशक, सीडीईओ, डीईओ, सीबीईओ स्तर के अधिकारी शामिल रहेंगे। जो परीक्षा अवधि में लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर नियमों की पालना कराएंगी। पेपर थानों में भिजवा दिए गए है। परीक्षा दिवस पर एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे पहले सेंटर प्रभारी को सौंपे जाएंगे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:35 pm

किसानों को मिली सम्मान निधि की 21वीं किस्त:6 लाख से ज्यादा किसानों को 121.997 करोड़ रुपये मिले

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से देशभर के किसानों के लिए यह किस्त ऑनलाइन जारी की। जनपद के 6,09,989 किसानों को कुल 121.997 करोड़ रुपए सीधे उनके खातों में हस्तांतरित किए गए। यह जानकारी उप निदेशक कृषि सतीश कुमार ने दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण जिले की सभी ग्राम पंचायतों, विकास खंड मुख्यालयों, दोनों कृषि विज्ञान केंद्रों, गन्ना समितियों, एफपीओ कार्यालयों, उर्वरक प्रतिष्ठानों और मंडी स्थलों पर किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम कृषक सभागार, बिलग्राम चुंगी में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने किसानों को बधाई दी और पराली प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए फसल अवशेष न जलाने की अपील की। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता है। इससे किसान बीज, उर्वरक और अन्य कृषि सामग्री समय पर खरीद पाते हैं, जिससे खेती में सुविधा होती है और उत्पादन में वृद्धि होती है। अशोक कुमार सिंह ने यह भी बताया कि जिले की 197 साधन सहकारी समितियों को पूरी तरह से क्रियाशील बनाने के प्रयास जारी हैं। इसका उद्देश्य किसानों को उचित दरों पर कृषि सामग्री उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र और मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी, वैज्ञानिक, कृषि महाविद्यालय के शिक्षक-छात्र और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:34 pm

विधिक साक्षरता शिविर में छात्रों को बताए गए यातायात नियम:न्यायिक मजिस्ट्रेट बोले- हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना सभी के लिए अनिवार्य

सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत रामपुर स्थित शासकीय बहुउद्देशीय कन्या विद्यालय में बुधवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे) मनित कुमार श्रीवास्तव और न्यायिक मजिस्ट्रेट अरहम खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। न्यायपालिका द्वारा विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को कानून, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का यह एक महत्वपूर्ण प्रयास था। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना था। कार्यक्रम के दौरान एडीजे मनित कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को उनके संवैधानिक अधिकारों, कर्तव्यों और न्याय व्यवस्था के मूल सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों का सही उपयोग करना चाहिए और समाज में सकारात्मक कार्यों के माध्यम से स्वयं को स्थापित करना चाहिए। उन्होंने न्याय तक पहुंच के महत्व और नई सामाजिक धारणाओं को गढ़ने में युवाओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। वहीं, न्यायिक मजिस्ट्रेट अरहम खान ने मोटर व्हीकल एक्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, दस्तावेज़, गति सीमा और अन्य नियमों की अनदेखी करने पर निर्धारित दंडों के बारे में छात्रों को सरल भाषा में अवगत कराया। उन्होंने जोर दिया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का संकल्प है। इस जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों और छात्रों ने भी न्यायिक अधिकारियों से प्रश्न पूछकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। विद्यालय में आयोजित इस पहल से विद्यार्थियों को न केवल कानूनी ज्ञान मिला, बल्कि उन्हें कानून के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने की प्रेरणा भी मिली।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:34 pm

पाली में ABVP उतरी कॉलेज प्राचार्य के समर्थन में:बोले- प्राचार्य पर लगाए गए आरोप झूठे

पाली के बांगड़ कॉलेज प्राचार्य के समर्थन में आते हुए ABVP पदाधिकारियों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को कॉलेज आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया कि प्राचार्य पर जो अनियमितता के आरोप लगाए जा रहे है वे झूठे है। उन्होंने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते प्राचार्य के खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे है। उनका कहना है कि कॉलेज में अनधिकृत रूप से आ रहे बाहरी लोगों का प्रवेश कॉलेज प्रिंसिपल ने रोका। इससे नाराज होकर कुछ लोग रंजिश के चलते उनकी झूठी शिकायतें कर रहे है। ज्ञापन सौंपते समय दुर्गेश देवासी, अनिल कुमार, प्रियवृत सिंह, हेमेन्द्र सिंह सहित कई जने मौजूद रहे। बता दे कि गत दिनों एनएसयूआई ने प्राचार्य के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी। गत दिनों कॉलेज आयुक्तालय से एक टीम भी जांच के लिए पाली बांगड़ कॉलेज आई थी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:34 pm

डीग में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी:कॉलेज में बनाई रंगोली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर संकलित किए प्रपत्र

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 'विशेष गहन पुनरीक्षण' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं और महिला एवं बाल विकास विभाग सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं। बुधवार को मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इसी क्रम में सरकारी कॉलेज, डीग में एक मतदाता जागरूकता रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने परिसर में आकर्षक रांगोलियां बनाकर मतदान के महत्व को दर्शाया। इन रांगोलियों के माध्यम से वोट फॉर बेटर इंडिया, आओ मतदान करें और मेरा पहला वोट देश के लिए जैसे संदेश दिए गए। इस अवसर पर छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। 'विशेष गहन पुनरीक्षण' कार्यक्रम को गति देने के लिए डीग शहर के वार्ड संख्या 11 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सर्वे और संपर्क अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने निवासियों और दुकानदारों से गणना प्रपत्र संकलित किए। उन्होंने मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी, साथ ही पात्र नागरिकों से प्रपत्र भरवाए। प्रशासन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने आवंटित क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदाताओं से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने आमजन से अपील की है कि वे बीएलओ या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आने पर परिवार के सदस्यों की सही जानकारी उपलब्ध कराएं। इससे मतदाता सूची को त्रुटि-रहित बनाने में प्रशासन को सहयोग मिलेगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:33 pm

मिर्जापुर के DM बोले- सम्मान से ऊर्जा मिली:कहा- बंधी बनवाएंगे, तालाबों को नहरों से जोड़ेंगे, उत्तर भारत में मिला है पहला स्थान

मिर्जापुर को जल संरक्षण और समेकित जल प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छठवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार में उत्तर भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार को यह राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद में 'जल जीवन मिशन' और 'अटल भू-जल' जैसे कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के तहत जल संरक्षण में जनभागीदारी के लिए दिया गया है। राष्ट्रपति ने मंगलवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, तत्कालीन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को यह पुरस्कार प्रदान किया। जिले का वाटर लेवल सुधरा इन प्रयासों के परिणामस्वरूप जिले के कोन ब्लॉक सहित विभिन्न क्षेत्रों में भूगर्भ जल स्तर में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने इस उपलब्धि को जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों और जनता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया। ये निर्माण कराए गए जल संरक्षण के तहत तालाबों का गहरीकरण, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सोकपिट का निर्माण, बंधी बनाना, वन विभाग की भूमि पर ट्रेंच निर्माण, कर्णावती और लोहंदी जैसी छोटी नदियों का सुंदरीकरण तथा वर्षा जल संचयन जैसे कार्य किए गए। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में चयनित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पुरस्कार प्रोत्साहन का कार्य करता है और इससे प्राप्त ऊर्जा से भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण की दिशा में अभी अनेक कार्य करने हैं, जिनमें बंधी बनाना और तालाबों को नहरों से जोड़ना शामिल है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:33 pm

हरदा में 98 लाख की MD ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार:राजस्थान से कनेक्शन, डॉग स्क्वायड ने पकड़ी 341 ग्राम MD, दो आरोपी फरार

हरदा जिले में एमडी ड्रग्स मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 490 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 98 लाख रुपए बताई जा रही है। ड्रग्स सप्लाई का कनेक्शन राजस्थान से जुड़ा हुआ सामने आया है। एसपी शशांक ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रन्हाई रोड से स्कूटी सवार युवक पंकेश पिता बनवारीलाल झंवर को 2.61 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने एमडी ड्रग्स महेश उर्फ पप्पू खिलेरी (निवासी छोटी हरदा) से खरीदना बताया। इसके आधार पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से पप्पू के घर से 341 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 68 लाख 20 हजार रुपए है।आरोपी पप्पू खिलेरी पर पहले से 9 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस पहुंचने की जानकारी लगते ही वह मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। एसपी ने बताया कि आरोपी पंकेश का शहर के कई लोगों से संपर्क में होना सामने आया है, जिसकी भी जांच की जा रही है। दूसरा मामला: सिराली थाना क्षेत्र में 149 ग्राम एमडी जब्त16 नवंबर को सिराली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर घूम रहा है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिराली–आमासेल रोड पर पहटकला जोड़ के पास सेविनोद पिता फूलचंद पाटीदार (39), निवासी मयूर नगर, मुसाखेड़ी, इंदौर को पकड़ा। उसके पास से पन्नी में भरी 149 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में विनोद ने बताया कि उसने एमडी ड्रग्सफिरदौस पठान (निवासी करणावत, जिला देवास) के माध्यम सेसलमान लाला, निवासी प्रतापगढ़ (राजस्थान) से खरीदी थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने फिरदौस पठान (28) को 19 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि मुख्य सप्लायर सलमान लाला फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम राजस्थान भेजी गई है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:32 pm

रोहतक में सीडब्ल्यूसी ने बाल मजदूरी करते पकड़े 2 बच्चे:अभिभावकों को दी एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी, बच्चों का शोषण बंद करने का प्रयास

रोहतक में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने बाल मजदूरी करते हुए दो बच्चों को वेल्डिंग व गोलगप्पे की दुकान से पकड़ा। दोनों बच्चे मजदूरी करते हुए पाए गए, जिन्हें सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन सतीश कौशिक के सामने लाया गया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर केस दर्ज करवाने की चेतावनी दी गई। सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन सतीश कौशिक ने बताया कि दुकानों पर नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है, जिसको लेकर सीडब्ल्यूसी टीम गंभीर कदम उठा रही है। लगातार छापेमारी करते हुए मजदूरी करते हुए नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया जा रहा है। साथ ही उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलवाने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। बच्चों के अभिभावकों को दी चेतावनी चेयरमैन सतीश कौशिक ने बच्चों के अभिभावकों को ऑफिस बुलाया और उन्हें बाल मजदूरी के बारे में समझाया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा बच्चों से मजदूरी करवाई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करवाया जाएगा। अभिभावकों ने आश्वासन दिया कि दोबारा बच्चों से काम नहीं करवाएंगे। इन क्षेत्रों में मजदूरी करते हुए मिल रहे नाबालिग एडवोकेट सतीश कौशिक ने बताया कि बाज मजदूरी के केस होटल, नर्सिंग होम, फैक्ट्री, ईट भट्टों व दुकानों में देखने को मिल रहे है। बच्चों से मजदूरी या उनका शोषण करना गलत है, जिसको लेकर सीडब्ल्यूसी टीम गंभीर कदम उठा रही है। बच्चों से काम करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हलवाई व गोलगप्पे की दुकान से पकड़े थे 3 बच्चेसीडब्ल्यूसी की टीम ने कुछ दिन पहले ही सुखपुरा चौक के पास हलवाई व गोलगप्पे की दुकान से 8, 10 व 14 साल के तीन बच्चों को मजदूरी करते हुए रेस्क्यू किया था। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर समझाया गया। साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई थी। सीडब्ल्यूसी का प्रयास है कि 100 प्रतिशत बाल मजदूरी पर रोक लगाई जा सके।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:31 pm

नगर पालिका ड्राफ्टमैन 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार:बदायूं में एंटी करप्शन टीम का एक्शन, नक्शा बनवाने के नाम पर ली रकम

बदायूं में एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका सहसवान के ड्राफ्टमैन (मानचित्रकार) को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई सहसवान के मोहल्ला दहलीज निवासी सिबतेन अली की शिकायत पर की गई। सिबतेन ने विकास कार्य के लिए पत्रावली तैयार कराने के लिए नगर पालिका में आवेदन किया था। आरोप है कि नक्शा बनवाने के नाम पर ड्राफ्टमैन अंसार हुसैन ने उनसे 8 हजार रुपए की मांग की थी। सिबतेन अली ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन बरेली से की थी। शिकायत के बाद टीम ने एक जाल बिछाया। बुधवार दोपहर ड्राफ्टमैन अंसार हुसैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सिविल लाइंस थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अब आरोपी को बरेली ले जाएगी। इस मामले की विवेचना एंटी करप्शन बरेली को स्थानांतरित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:30 pm

कटनी के कैमोर में देर रात आगजनी:पुलिस वाहन समेत 3 गाड़ियां जली; तिलक चौक पर आग लगाकर भागे बदमाश

कटनी जिले के कैमोर स्थित तिलक चौक में मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात में पुलिस विभाग के वाहन समेत कुल चार गाड़ियां जलकर राख हो गईं। आग लगाने के लिए पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस वाहन समेत गाड़ियां जली घटना में विजयराघवगढ़ पुलिस थाने का वाहन, जो मरम्मत और पेंटिंग के लिए मिस्त्री फैजल खान की दुकान पर खड़ा था, पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इसके अलावा तिलक चौक निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जयसवाल की कार भी इस आगजनी में खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग कुछ नहीं कर सके। पहले भी हो चुकी घटना स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना से कुछ दिन पहले भाटिया मोहल्ला क्षेत्र में भी एक चारपहिया वाहन को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी थी। उस मामले की जांच अभी चल रही है। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है और लोग पुलिस की कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ASP संतोष कुमार डेहरिया ने बताया यह वारदात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने की है। कैमोर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:30 pm

श्योपुर में 10 दिवसीय जवाहर गूदड़ी मेला शुरू:झूले, खिलौनों की दुकानें, फास्ट फूड स्टॉल सजे; क्रिकेट टूर्नामेंट भी हो रहा

जिले के अट्ठाईसा क्षेत्र के ढोढर गांव में पारंपरिक जवाहर गूदड़ी मेला बुधवार को शुरू हो गया। भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अट्ठाईसा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ही आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ग्राम पंचायत ढोढर के सरपंच नारायण गोयल ने बताया कि यह 10 दिवसीय मेला ग्रामीण संस्कृति, धार्मिक आस्था और सामाजिक मेलजोल का महत्वपूर्ण केंद्र है। उन्होंने कहा कि मेला समिति ने इस वर्ष भी व्यापक तैयारियां की हैं, ताकि ग्रामीणों को मनोरंजन, खेल और खरीदारी के पूरे अवसर मिल सकें। क्रिकेट टूर्नामेंट का भी शुभारंभ मेले के पहले दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का भी शुभारंभ किया गया। इसमें श्योपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ पड़ोसी राज्यों की क्रिकेट टीमें भी भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट स्थानीय युवाओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने परेड की, जिसका दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया। मेले में मनोरंजन के लिए झूले, चकरी, नाव और अन्य आधुनिक झूले लगाए गए हैं। बच्चों के खिलौनों की दुकानें, फास्ट फूड स्टॉल, घरेलू सामान और पारंपरिक वस्तुओं के बाजार भी लगाए गए हैं। मेले में रोजाना बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष श्यामकुमार शर्मा, मेला उपाध्यक्ष चमन बानो और मेला सचिव रामभरोस गुप्ता सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने मेले को शांतिपूर्ण, मनोरंजक और सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की। जवाहर गूदड़ी मेले का यह वार्षिक आयोजन 28 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं और विभिन्न प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में 10 दिनों तक उत्सव का माहौल बना रहेगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:30 pm

अमीनाबाद से हजरतगंज तक निकली एकता यात्रा:लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बोले-पटेल ने रचा अखंड भारत का खाका

लखनऊ की मध्य विधानसभा में बुधवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में भव्य एकता यात्रा निकाली गई। ऐतिहासिक झंडेवाला पार्क से शुरू हुई यह यात्रा देशभक्ति नारों के बीच हजरतगंज पटेल प्रतिमा पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल के राजनीतिक दृष्टिकोण, राष्ट्र निर्माण और कश्मीर मुद्दे पर उनकी भूमिका को प्रमुखता से याद किया गया। झंडेवाला पार्क से शुरू हुई ‘एकता ही राष्ट्र की शक्ति, पटेल की प्रतिमा पर हुआ समापन अमीनाबाद स्थित झंडेवाला पार्क से यात्रा की शुरुआत करते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि यह पार्क देश की आजादी का साक्षी रहा है। उन्होंने कहा कि क्रांति की कई चिंगारियां यहीं से उठीं, इसलिए यह स्थान हमेशा स्मरणीय रहेगा। पाठक ने सरदार वल्लभभाई पटेल के राजनीतिक संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री बनने के लिए 15 में से 14 वोट थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका, जिसके चलते उन्हें गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। सरदार पटेल धारा 370 के कड़े विरोधी थे: बृजेश पाठक कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि सरदार पटेल धारा 370 के कड़े विरोधी थे और बार-बार कह चुके थे कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। लेकिन कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दे दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने योग्य और मेहनती कार्यकर्ताओं को नेतृत्व तक पहुंचाने की क्षमता रखती है। यहां एक साधारण कार्यकर्ता भी जिला अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बन सकता है। 562 रियासतों को मिलाकर अखंड भारत की नींव रखी: आनंद द्विवेदी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों को मिलाकर अखंड भारत की नींव रखी। आज भारत जिस एकीकृत स्वरूप में दिखता है, वह पटेल की दूरदर्शिता और कठोर प्रशासनिक क्षमता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में पटेल का योगदान अविस्मरणीय है और उन्हें ‘लौह पुरुष’ की उपाधि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही मिली।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:29 pm

ट्यूबवेल बोरिंग में मिट्टी धंसने से अधेड़ की मौत:हरदोई के सांडी में खेत पर पंखा ठीक करते समय हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक खेत पर ट्यूबवेल बोरिंग में पंखा ठीक करते समय मिट्टी धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। यह घटना सांडी थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव में हुई। गांव निवासी 45 वर्षीय राकेश पुत्र इंद्रपाल यादव अपने खेत में ट्यूबवेल की बोरिंग में पंखा सही कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और वह बोरिंग के मलबे में दब गए। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस और तहसील प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची जेसीबी मशीन की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद राकेश के शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने नायब तहसीलदार यशवंत यादव की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। राकेश यादव खेती-बाड़ी का काम करते थे। उनके परिवार में चार पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:28 pm

सीएमओ ने लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया:एसएनसीयू में इमरजेंसी गेट बनाने, रैन बसेरा खोलने के दिए आदेश

फर्रुखाबाद के सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बुधवार शाम लोहिया अस्पताल (महिला) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएनसीयू वार्ड का जायजा लिया और वहां एक इमरजेंसी गेट बनाने के निर्देश दिए। सीएमओ ने अस्पताल में रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार एसीएमओ रंजन गौतम के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने नवजात शिशुओं के लिए बने एसएनसीयू वार्ड का गहन निरीक्षण किया और नवजातों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इमरजेंसी गेट न होने पर उन्होंने कंगारू मदर केयर यूनिट की ओर एक नया इमरजेंसी गेट बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमओ ने अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरा का भी जायजा लिया। उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिए कि बढ़ती ठंड को देखते हुए गर्भवती महिलाओं और महिला मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए रैन बसेरा तुरंत खोला जाए। उन्होंने दूसरे रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने अस्पताल की अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। गौरतलब है कि अस्पताल में 12 बेड का एसएनसीयू वार्ड है, जहां नवजात शिशुओं को भर्ती कर उपचार प्रदान किया जाता है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:27 pm

पोस्टर और डिस्कशन में छात्रों ने जाना नवाचार व शोध:IIT कानपुर में संपन्न हुआ तीन दिवसीय आईआरएस 2025

स्टूडेंट्स जिमखाना के एकेडमिक्स एंड करियर काउंसिल, आईआईटी कानपुर ने इंस्टीट्यूट रिसर्च संगोष्ठी (आईआरएस) के चौथे संस्करण का टेक्नोपार्क में सफल आयोजन किया। आयोजन में 450 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें छात्र, शोधकर्ता, संकाय सदस्य और उद्योग विशेषज्ञ शामिल थे। इस सिम्पोसियम ने ज्ञान साझा करने, सहयोग को बढ़ावा देने और वैज्ञानिक अनुसंधान की भावना का उत्सव मनाने के लिए एक जीवंत मंच प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने उद्बोधन से हुआ। पैनल डिस्कशन व रिसर्च कॉम्पटीशन उद्घाटन सत्र के बाद सिम्पोसियम में प्लेनरी टॉक्स, ओरल सेशंस, पोस्टर प्रस्तुतियां, पैनल चर्चाएं और शोध-आधारित प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आयोजित हुई। अरविंद जयप्रकाश (अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष, इनमोबी) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेज विकास पर चर्चा की। इसके बाद तकनीकी और बहुविषयक पूर्ण सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। इसमें अंशु सिंह, हर्शभ तिवारी, अभिजीत भट्टाचार्य, प्रो. भास्कर कांसेरी और प्रो. तापस के. माझी के द्वारा बौद्धिक संपदा, कार्बन सर्कुलैरिटी तकनीकों, ऊर्जा संक्रमण के वित्तीय ढांचे, क्वांटम फोटॉनिक्स और मेटल-ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क्स के विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र प्रस्तुत किए गए। तीन विषयों हुए डिस्कशन प्लेनरी सत्रों के साथ ही ज्ञान की सीमाओं पर अनुसंधान: अभिसारी विषय, उद्योग–शैक्षणिक सहयोग: साझेदारी या एकतरफा संबंध और आईआईटी कानपुर में शोध संस्कृति: पब्लिश और पेरिश’ बनाम ‘जिज्ञासा और नवाचार विषय पर डिस्कशन सेशन हुए। चर्चाओं में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रोफेसरों और युवा शोधकर्ताओं ने भाग लिया और रचनात्मक बातचीत को प्रोत्साहित किया। पोस्टर व ओरल सेशन हुए आयोजित संगोष्ठी के तीनों दिनों में मैटेरियल साइंस, नैनोसाइंस, केमिस्ट्री, सस्टेनेबल एनर्जी, बायोलॉजिकल एंड लाइफ साइंस, एयरोस्पेस, इलेक्ट्रॉनिक्स और फोटॉनिक्स आदि क्षेत्रों पर ओरल और पोस्टर सत्र आयोजित हुए। पोस्टर सत्रों में भी छात्रों और शोधकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 24 घंटेका रिसर्च हैकथॉन इस वर्ष का एक प्रमुख आकर्षण 24-घंटे का रिसर्च हैकथॉन था, जिसमें प्रतिभागी टीमों ने सीमित समय में वास्तविक शोध चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत किए। इसने रचनात्मकता, सहयोग और बहुविषयी सोच को बढ़ावा दिया I शोध को रोचक और सहभागी बनाने के लिए सिम्पोसियम में कई रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। विजेताओं का हुआ सम्मान संगोष्ठी का समापन फेलिसिटेशन और क्लोज़िंग सेरेमनी के साथ हुआ, जिसमें प्रो. ब्रज भूषण, प्रो. शलभ, प्रो. कांतेश बलानी और प्रो. अनंथराज सेंजेनी ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियों, हैकाथॉन और रचनात्मक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:27 pm

अली आसिफ बने कांग्रेस विधि विभाग के चेयरमैन:NSUI-युवा कांग्रेस से लेकर अब प्रदेश लॉ डिपार्टमेंट की कमान

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव वेणुगोपाल ने एडवोकेट अली आसिफ जम़ा रिज़वी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग का चेयरमैन नियुक्त किया है। कांग्रेस ने इसी के साथ पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हरियाणा, आंध्रप्रदेश में भी नियुक्ति की है। उमर होदा को राष्ट्रीय विधि विभाग का कोआर्डिनेटर बनाया गया है। साधारण कार्यकर्ता से लेकर बड़ी जिम्मेदारी तक का सफर अली आसिफ रिज़वी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के दिनों से लेकर अब तक उन्होंने हर स्तर पर पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत की है। अपनी वकालत के साथ-साथ उन्होंने संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। पार्टी ने उनकी कार्यकुशलता और निष्ठा को देखते हुए अब उन्हें विधि विभाग की कमान सौंपी है। चेयरमैन बनाए जाने पर एडवोकेट अली आसिफ जम़ा रिज़वी ने कहा,“कांग्रेस पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्ता पर इतना बड़ा भरोसा जताया है, इसके लिए मैं पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का तहे-दिल से आभारी हूं। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाऊंगा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के हाथों को और मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।” कांग्रेसियों ने दी बधाई एडवोकेट अनस खान, एडवोकेट अमानुर रहमान, सोमेश त्रिपाठी, इंद्र प्रताप सिंह, राजेश विद्यार्थी, शैलेश त्रिपाठी, कादिम्बनी लाल श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, अनुज दुबे सहित सैकड़ों वरिष्ठ व युवा कांग्रेसजनों ने अली आसिफ रिज़वी बधाई दी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:26 pm

माउंटआबू के टेलिस्कोप से वैज्ञानिकों ने धूमकेतु का अध्ययन किया:आसपास गैस और धूल का घेरा दिखा, सूरज के पास से होता हुआ सौर मंडल से दूर जा रहा

फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (PRL) ने माउंट आबू स्थित 1.2 मीटर टेलिस्कोप से इंटरस्टेलर धूमकेतु 3I/ATLAS का अध्ययन किया है। इससे वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि सौर मंडल से बाहर का पदार्थ किन परिस्थितियों में बना। ऐसे इंटरस्टेलर आगंतुक कैसे व्यवहार करते हैं। PRL के वैज्ञानिकों ने यह धूमकेतु हाल ही में सूर्य के निकटतम बिंदु (पेरिहीलियन) को पार कर भीतर के सौर मंडल से दूर जा रहा है। पीआरएल टीम ने 12 से 15 नवंबर 2025 के बीच इसके इमेजिंग और स्पेक्ट्रोस्कोपी, दोनों मोड में अध्ययन किए। फॉल्स-कलर इमेज में दिखा लगभग गोल ‘कोमा’ टेलिस्कोप से प्राप्त फॉल्स-कलर छवियों में धूमकेतु के चारों तरफ फैला हुआ लगभग गोल कोमा स्पष्ट दिखाई देता है। कोमा वह चमकीला गैसीय व धूल का आवरण है, जो धूमकेतु को घेरता है। सूर्य की गर्मी से धूमकेतु की सतह पर जमी बर्फ सब्लिमेट होकर गैस और धूल में बदल जाती हैं, जिससे यह कोमा बनता है। 3I/ATLAS अब तक खोजे गए केवल तीन इंटरस्टेलर धूमकेतुओं में से एक है। इसे जुलाई 2025 में ATLAS सर्वे के दौरान खोजा गया था। यह एक हाइपर बोलिक कक्षा में यात्रा कर रहा है, यानी यह किसी अन्य सितारा-तंत्र से आया है। सौर मंडल में दोबारा कभी नहीं लौटेगा। इसके 3,500 साल पुराने बर्फीले पदार्थ और अनोखी रासायनिक संरचना वैज्ञानिकों को हमारे सूर्य से बाहर बने पदार्थों को समझने का दुर्लभ मौका देते हैं। धूल और आयन पूंछ की पुष्टि गहरे, वाइड-फील्ड मल्टी-बैंड अवलोकन में धूमकेतु की आयन-टेल भी कैद हुई है। यह वह पूंछ है, जिसमें गैसें सूर्य की सौर हवा से धकेली जाती हैं। धूल की पूंछ यदि मौजूद हो तो वह सूर्य की दिशा के विपरीत लम्बी दिखाई देती है। स्पेक्ट्रोस्कोपी में दिखे CN, C₂ और C₃ के सिग्नेचर पीआरएल वैज्ञानिकों ने सुबह के उजाले से ठीक पहले स्पेक्ट्रोस्कोपिक डेटा हासिल किया। इसमें सौर मंडल के सामान्य धूमकेतुओं में दिखने वाले प्रमुख CN, C₂ और C₃ अणु-बैंड स्पष्ट रूप से दर्ज हुए। ये उत्सर्जन-रेखाएं धूमकेतु की रासायनिक संरचना की पहचान में महत्वपूर्ण होती हैं। टीम ने धूमकेतु से निकल रही गैस की मात्रा यानी ‘प्रोडक्शन रेट’ की भी गणना की, जिससे धूमकेतु की सक्रियता का स्तर समझा जा सकता है। माउंट आबू वेधशाला का योगदान राजस्थान के सिरोही जिले की माउंट आबू की यह वेधशाला गुरुशिखर के निकट 1680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह एक्सोप्लैनेट खोज सौर मंडल के अवलोकन और कई क्षणिक व स्थिर खगोलीय घटनाओं के अध्ययन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। PRL के 1.2 मीटर टेलिस्कोप ने वर्षों से कई दुर्लभ खगोलीय घटनाओं का डेटा जुटाया है, और 3I/ATLAS के ये ताज़ा अवलोकन भी इसी श्रृंखला में एक मूल्यवान योगदान हैं। नासा आज रात करेगा बड़ी घोषणा इधर, नासा ने घोषणा की है कि वह आज रात एक मीडिया कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें वह मंगल की कक्षा से खींची गई धूमकेतु 3I/ATLAS की तस्वीरें जारी करेगा। यह तस्वीरें धूमकेतु के सूर्य के सबसे नजदीक पहुंचने के समय ली गई थीं। इन्हें बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:26 pm

आगर के बेस्ट शौचालय में नपाध्यक्ष, सीएमओ ने काटा केक:विश्व शौचालय दिवस पर कहा- शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें

आगर मालवा में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर पालिका आगर ने कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन नगर के 'बेस्ट शौचालय' परिसर में हुआ, जहां स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता का संदेश देते हुए केक काटा गया। इस दौरान शौचालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। नपा अध्यक्ष निलेश जैन पटेल ने मौके पर संपूर्ण शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइडलाइन के अनुसार उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार से अवलोकन किया और कहा कि नगर को स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणी स्थान दिलाने के लिए गंभीर प्रयास आवश्यक हैं। पटेल ने निर्देश दिए कि यदि गाइडलाइन के किसी भी बिंदु पर सुधार की जरूरत हो, तो उसे तत्काल पूरा किया जाए। इसका उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और आगर नगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के महत्व, शौचालयों के समुचित रखरखाव और सामुदायिक सहयोग की जरूरत पर भी जोर दिया गया। अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे स्वच्छता मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाएं और शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुशल सिंह डोडवे, स्वच्छता निरीक्षक बसंत दुलगज और एस.के. मैनेजमेंट की टीम सहित नगर पालिका के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:25 pm

मेरठ नगर आयुक्त बोले- कूड़ा जलाने वाले पर होगी FIR:ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी, लोहियानगर के बाद गांवड़ी प्लांट में लगी थी आग

मेरठ में लोहियानगर के कूड़े के पहाड़ में आग लगने पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए लोहियानगर थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद मंगलवार को गांवडी के कूड़ा प्लांट में भी आग लग गई जिसके बाद स्थानीय लोगों और छात्र नेताओं ने वहां निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया था। नगर आयुक्त बोले होगी FIR आग लगने के प्रकरण पर गंभीरता दिखाते हुए नगर आयुक्त सौरव गंगवार ने कहा कि आग लगाने की घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। जांच के आधार पर जल्द ही दोषी के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटना न हाे इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम जैसे CCTV और ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी। निस्तारण को लेकर भी तैयार हो रही कार्य योजनाउन्होंने कहा कि कूड़े के निपटारा के लिए भी कार्ययोजना बनाई जा रही है। लोहियानगर स्थित कूड़े के प्लांट पर मशीन शुरू भी हो गई है। इस समस्या से शहर वासियों को जल्द ही राहत मिल जाएगी। हमारे सभी कर्मचारी भी सफाई को लेकर व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। धरने में भी थी FIR की मांगसोमवार को गांवडी में छात्र नेता और स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था इसके बाद आग की घटना होने के बाद छात्र नेता विनीत चपराणा ने नगर आयुक्त से दोषी पर कार्रवाई की मांग करते हुए FIR की भी बात कही थी। अधिकारी 5 बजे से आ रहे सड़कों परनगर आयुक्त सौरव गंगवार ने बताया कि हमारे द्वारा एक विशेष सफाई अभियान शहर की मुख्य सड़कों और स्थानों पर चलाया जा रहा है। इसमें मैं स्वयं, सभी अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुबह 5 बजे से ही सड़कों पर पहुंच कर निरीक्षण करते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:24 pm

35 लाख की 12 बीघा सरकारी जमीन से हटवाया कब्जा:मुरैना के दबंग ने बो रखी थी सरसों-गेहूं की फसल, प्रशासन ने नष्टकर जमीन मुक्त कराई

मुरैना जिले की पोरसा तहसील के सिकहरा गांव में शासकीय 12 बीघा जमीन पर गांव के ही दबंग शिवराज बगैरहा ने कई सालों से कब्जा कर रखा था। वह इस जमीन पर सरसों, गेहूं आदि की फसल बोता आ रहा था। लंबे समय से ग्रामीणों की शिकायतें मिलने पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने इस मामले को टीएल बैठक में उठाया और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। कलेक्टर के निर्देश के बाद पोरसा तहसीलदार की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और पूरी 12 बीघा सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया। 12 बीघा में बो रखी थी फसल सिकहरा गांव की बेशकीमती 12 बीघा सरकारी जमीन पर गांव के ही दबंग शिवराज और उसके परिवार ने कई वर्षों से कब्जा कर रखा था। ग्रामीण इस कब्जे की शिकायत लंबे समय से अधिकारियों को करते रहे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार ग्रामीणों ने कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ से शिकायत की। कलेक्टर ने मामला गंभीर पाया और इसे टीएल बैठक में उठाया। प्रकरण क्रमांक 42174 के तहत दिए गए आदेश के बाद पोरसा तहसीलदार के.के. शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर कब्जा हटाया और जमीन को मुक्त कराया। प्रशासन ने फसल नष्ट कर खाली कराई जमीन पोरसा तहसीलदार के.के. शर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। कब्जाई गई जमीन पर सरसों और गेहूं की फसल बोई गई थी। टीम ने मौके पर ट्रैक्टर चलवाकर फसल हटवाई और जमीन को पूरी तरह मुक्त कराया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:24 pm

मऊ में किसान दिवस पर डीएम ने सुनी समस्याएं:अधिकारियों को तत्काल समाधान के दिए निर्देश, किसानों ने मछली पकड़ने की समस्या उठाई

मऊ के विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारी और किसान उपस्थित रहे। किसानों ने पिछले माह उठाई गई समस्याओं के समाधान पर संतोष व्यक्त किया। किसान देव प्रकाश राय ने गौशालाओं में निराश्रित पशुओं के भरण-पोषण की देय धनराशि, कसारा धान क्रय केंद्र बंद करने, घोसी चीनी मिल के कांटों की संख्या कम करने तथा भगही व छोटी सरजू नहर को सिंचाई खंड मऊ के अधीन करने जैसे मुद्दे उठाए। वहीं, किसान आशीष राय ने मोथा चक्रवात से धान की फसल को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने और खड़िया नाले पर अवरोध बनाकर मछली पकड़ने की समस्या पर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने जिले में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की भी मांग की। जिलाधिकारी ने सभी किसानों की समस्याओं को एक-एक करके सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कोई भी किसान अपनी समस्या लेकर उनके पास आता है, तो उसे गंभीरता से सुना जाए और जल्द से जल्द समाधान किया जाए। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और किसान मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:23 pm

बस हादसे में 12 घायलों को अस्पताल से छुट्‌टी:सत्येंद्र और गुड्‌डी की भी हालत में सुधार, ICU से आए बाहर; रेड जोन में भर्ती

अरौल में हुए भीषण बस हादसे के बाद अब राहत की खबर सामने आ रही है। दुर्घटना में घायल हुए 23 लोगों में से 12 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल गुड्‌डी और सत्येंद्र को ICU से बाहर निकालकर इमरजेंसी के रेड जोन में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में वर्तमान में भर्ती सभी मरीज स्थिर हैं और अब पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। घायलों की हालत में हो रहा सुधार अस्पताल प्रशासन के अनुसार, हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए हैलट अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक जांच व उपचार के बाद जिन मरीजों की स्थिति सामान्य पाई गई, उन्हें छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआती 24 घंटे गंभीर घायलों के लिए चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन समय पर मिले इलाज और लगातार मॉनिटरिंग की वजह से अब उनकी स्थिति में सुधार दिख रहा है। गुड्डी और सत्येंद्र की हालत में भी सुधार गुड्‌डी और सत्येंद्र, जिनका शुरू से ही ICU में उपचार चल रहा था, उनकी स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है। उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान में अस्पताल में भर्ती बचे सभी मरीजों की हालत स्थिर है और लगातार उनकी मेडिकल स्थिति की जांच की जा रही है। सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं। जिन मरीजों की हालत पहले गंभीर थी, वे भी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। तिमारदारों को स्थिति से कराया जा रहा अवगत हैलट अस्पताल में मौजूद घायलों के तिमारदारों को अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की टीम लगातार स्थिति से अवगत करा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:21 pm

जिलाधिकारी ने ईवीएम-वीवीपैट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया:महराजगंज में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी और रखरखाव के निर्देश दिए

महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम और वीवीपैट के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सुरक्षित भंडारण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सीसीटीवी कंट्रोल रूम और विद्युत सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ईवीएम/वीवीपैट के रखरखाव को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम में केवल नियमानुसार प्रवेश की अनुमति देने पर जोर दिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की 24x7 क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, गार्ड की तैनाती, विद्युत इंतजाम और रोस्टरवार कार्मिकों की ड्यूटी को निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, सभी कैमरों के क्रियाशील रहने और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के उचित भंडारण की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:20 pm

गोड्डा में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत:महागामा रेलवे फाटक के पास बाइक-हाइवा की टक्कर से हुआ हादसा, दूसरा घायल

गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी चौक रेलवे फाटक के पास आज शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इसमें एक मोटरसाइकिल और हाइवा के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड निवासी राहुल कुमार भगत के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक का नाम आनंद कुमार पाठक है, जो बोकारो स्टील सिटी का निवासी है। आनंद पाठक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े दोनों युवक के.सी. लैब कंपनी के सीनियर पदाधिकारी थे और कंपनी के कार्य से ललमटिया की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही महागामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, हाइवा को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दियाजोरी रेलवे फाटक के आसपास भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर कड़े ट्रैफिक नियम और गति नियंत्रण व्यवस्था लागू करने की मांग की है। पूरे मामले पर महागामा थाना प्रभारी मनोज पाल ने बताया की सड़क दुघर्टना में एक की मौत दूसरा घायल है। गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:19 pm

रामस्वरूप जेवलिया नेचर वेलफेयर काउंसिल के राजस्थान निदेशक बने:जेवलिया बोले- “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को देश के प्रत्येक राज्य में जनआंदोलन के रूप चलाएंगे

नेचर वेलफेयर काउंसिल (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन) ने रामस्वरूप जेवलिया को राजस्थान का निदेशक नियुक्त किया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति की घोषणा संगठन के चेयरमैन राहुल द्विवेदी ने की। द्विवेदी ने बताया कि रामस्वरूप जेवलिया लंबे समय से समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और जनकल्याण के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उनके अनुभव, समर्पण और नेतृत्व से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। इस नियुक्ति पर राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। सभी ने जेवलिया को बधाई देते हुए कहा कि यह कदम संगठन के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा। निदेशक का पदभार संभालने के बाद रामस्वरूप जेवलिया ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को देश के प्रत्येक राज्य में जनआंदोलन के रूप में चलाएंगे। उन्होंने आगामी मानसून तक 5 करोड़ नए पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जेवलिया ने यह भी बताया कि अब तक किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रमों के तहत लगाए गए पेड़ों के संरक्षण और देखरेख के लिए विशेष समितियों का गठन किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर लगाया गया पौधा एक सशक्त वृक्ष बन सके। उन्होंने संगठन का दीर्घकालिक लक्ष्य भी साझा किया, जिसके तहत वर्ष 2040 तक राजस्थान प्रदेश को “नेट ज़ीरो कार्बन स्टेट” बनाने का संकल्प लिया गया है। जेवलिया ने इसे केवल एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प बताया। जेवलिया ने समस्त कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं और प्रकृति संरक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:19 pm

सेमारी में राजीविका समूह की वार्षिक आमसभा आयोजित:आत्मनिर्भरता व पॉलिथीन मुक्त गांव का संकल्प

सेमारी स्थित रावण मैदान में मीराबाई राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस सभा में राजीविका से जुड़े विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 250 से अधिक महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत समिति प्रधान दुर्गा प्रसाद मीणा, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पंचोली, वार्ड पंच मोहन रेबारी, इंडियन बैंक प्रतिनिधि सोनू लोहार, सराड़ा ब्लॉक परियोजना प्रबंधन इकाई से रोशन पाटीदार और ब्लॉक परियोजना प्रबंधक वसुंधरा त्रिपाठी ने मां महालक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। सभा में बीते वर्ष की उपलब्धियों, वित्तीय गतिविधियों की समीक्षा और आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। समूह की अध्यक्ष एवं सचिव ने अपनी कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सिलाई, अगरबत्ती निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मिर्च-मसाला निर्माण और पशुपालन जैसी विभिन्न आजीविका गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को स्थायी रोजगार प्रदान करने में समिति की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही, पोषण, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर समूह की सक्रिय भूमिका की भी सराहना की गई। महिलाओं ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि राजीविका के माध्यम से वे न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि सामाजिक बदलाव में भी योगदान दे रही हैं। इस अवसर पर, प्रधान दुर्गा प्रसाद मीणा ने गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा प्रत्येक घर से 2 किलो पॉलिथीन जमा करने पर 1 किलो शक्कर दी जाएगी। इस पहल से ग्राम स्तर पर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में समिति से संबंधित प्रमुख महिला पदाधिकारी शारदा मीणा, दीपिका, शिल्पा रेखा मीणा, शिल्पा मीणा, लता मीणा, गौरी मीणा, सुगना मीणा, लीला कांवड़, जया आशा, निरमा मीणा, ऋचा मीणा, नगेंद्र डामोर, चंपा मीणा ने भी सहभागिता निभाई। वनधन मैनेजर अजय सालवी और जयदीप मीणा भी उपस्थित रहे। मंच संचालन ब्लॉक समन्वयक भरतलाल रोत ने किया। कार्यक्रम के अंत में, सभी अतिथियों और समूह सदस्यों ने आत्मनिर्भरता, स्वच्छता और समृद्धि की दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। यह सभा महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुई।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:18 pm

सीकर में कर्मचारी बोले- SIR काे लेकर दुखी ना करें:संयुक्त महासंघ ने SDM को चीफ सेक्रेटरी के नाम सौंपे ज्ञापन, धोद एसडीएम नहीं मिले तो जताई नाराजगी

सीकर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने वोटर्स लिस्ट ऑथेंटिकेशन के लिए चल रहे SIR अभियान में कर्मचारियों को दुखी ना करने की चेतावनी दी है। महासंघ ने आक्रोश जताया कि भीलवाड़ा जिले में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा और जयपुर के झोटवाड़ा में BLO मुकेश कुमार जांगिड़ को SIR अभियान की मानसिक प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या की। कर्मचारी महासंघ के पदाधिाकारियों व सदस्यों ने सीकर व धोद एसडीएम को प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी के नाम 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और SIR अभियान में BLO को प्रताड़ित ना करने की चेतावनी दी। धोद SDM को ज्ञापन देने पहुंचे कर्मचारियों को एसडीएम नहीं मिले तो फोन कर जानकारी दी। इसके बावजूद जिम्मेदार कर्मचारी नहीं मिला तो कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने नाराजगी जताई। ये है महासंघ की 5 मांगें:- 1. दिवंगत दोनों कर्मचारियों की हत्या के दोषियों की अगले 7 दिनों में गिरफ्तारी की जाए। 2. दोनों दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को न्यूनतम 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। 3. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रशासनिक कार्रवाई की धमकियों और टारगेट बेसिस काम करवाने पर रोक लगाई जाए। 4. सरकारी छटि्टयों को वर्किंग डे बनाना बंद किया जाए। 5. ड्यूटी समय (9.30 am से 6.0 pm) के अलावा समय में घर बैठे कर्मचारियों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निर्देेश देने पर पाबंदी हो। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सीकर जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) में लगे बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) को प्रताड़ित करने के विरोध में कर्मचारियों ने नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि SIR अभियान में बीएलओ से जबरन ओवरटाइम काम कराया जा रहा है और कई जगह अधिकारियों ने BLO के साथ अमर्यादित व्यवहार किया है। इसे लेकर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। सीकर में कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी एक दूसरे पर निर्भर हैं। लेकिन अधिकारी कर्मचारियों को धमका रहे हैं, ये बेहद गलत है। महासंघ के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर मांग है कि बीएलओ को SIR जैसी ड्यूटियों में सम्मानजनक व्यवहार मिले, कार्य का दबाव कम किया जाए और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:17 pm

विश्व शौचालय दिवस पर चनवारीडांड ग्राम पंचायत सम्मानित:डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया सम्मान, सरपंच सोनू सिंह हुई सम्मानित

नवा रायपुर के मेफेयर परिसर में विश्व शौचालय दिवस पर राज्य स्तरीय महिला सरपंच स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता के कई आयामों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन का नेतृत्व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया। उन्होंने ग्रामीण स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने में महिला सरपंचों की भूमिका की सराहना की। एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत चनवारीडांड को स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। एमसीबी जिले से ग्राम पंचायत लालपुर की सरपंच उर्मिला सिंह, बोरीडांड की सरपंच निवेश लकड़ा, चनवारीडांड की सरपंच सोनू सिंह, कोड़ा की सरपंच सुनीता सिंह, देवाडांड की सरपंच रीता भगत और गिद्धमुड़ी की सरपंच सरोज मरपच्ची सहित 200 से अधिक सरपंचों ने सम्मेलन में भाग लिया। प्रभावी पहल और जनसहभागिता जिला प्रशासन के सहयोग से ग्राम पंचायत चनवारीडांड ने स्वच्छता के सभी प्रमुख पहलुओं पर प्रभावी पहल की है। सरपंच सोनू सिंह के नेतृत्व में तालाबों में जनसहभागिता से नियमित श्रमदान, घर-घर अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था का संचालन, प्लास्टिक प्रबंधन इकाई की स्थापना और समुदाय में व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया। महिला नेतृत्व को बढ़ावा बता दें किसोनू सिंह छत्तीसगढ़ की पहली थर्ड जेंडर सरपंच हैं। उनके नेतृत्व और समर्पित सेवा को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंच से सराहा और उन्हें सम्मानित किया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर जन-भागीदारी से स्वच्छता को बढ़ावा देना और महिला नेतृत्व को सशक्त बनाना था।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:16 pm

प्रीतपाल सिंह बने झालावाड़ गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान:सिख समाज की बैठक में सर्वसम्मति से किया गया चयन

मंगलपुरा स्थित गुरुद्वारा साहिब में हाल ही में आयोजित सिख समाज की बैठक में सरदार प्रीतपाल सिंह खनूजा को झालावाड़ गुरुद्वारा कमेटी का सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। इस बैठक में सिख, सिंधी और पंजाबी समाज के लोगों ने भाग लिया। समाज के बलविंदर सिंह विट्ठल ने जानकारी दी कि सर्वसम्मति से लिए गए इस निर्णय के बाद, प्रीतपाल सिंह खनूजा आनंद विहार गुरुद्वारा साहिब और मंगलपुरा गुरुद्वारा साहिब दोनों की जिम्मेदारियां संभालेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गुरु चरण सिंह ने नवनियुक्त प्रधान प्रीतपाल सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में सरदार प्रीतम सिंह, रणजीत सिंह, दिलीप सिंह, मंजीत सिंह, बलवीर सिंह, नीलम भाटिया, अजीत काशवानी, अमनदीप सिंह राजा, अभिजोत सिंह सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:16 pm

रिटायर्ड पुलिसकर्मी के खाते से 3.20 लाख की ठगी:बैंक सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार, हरियाणा से दोस्त को बुलाकर करवाया था फर्जी साइन

बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बैंक खाते से 3.20 लाख रुपए की ठगी कर डाली। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से 2 लाख 73 हजार 500 रुपए नकद भी बरामद किए हैं। मामले ने बैंक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने बुधवार शाम 4 बजे मामले का खुलासा किया। फ्रेंड्स कॉलोनी के विजय नगर निवासी भगवानदास, जो पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनका खाता स्टेट बैंक रामनगर शाखा में है। चार नवंबर को उनके मोबाइल पर अचानक खाते से 3.20 लाख रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। हैरान भगवानदास ने चेकबुक की जांच की तो पता चला कि उनकी बुक से क्रमांक- 25 वाला चेक गायब है। तत्काल वह थाने पहुंचे और पूरी घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीओ सिटी अभय नारायण के निर्देशन में पुलिस टीम ने बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की। जांच में बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड संजीव कुमार निषाद की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। संजीव को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। संजीव ने बताया कि 14 अक्टूबर को वह ड्यूटी पर था। उसी दौरान भगवानदास बैंक पहुंचे थे। भीड़ का फायदा उठाते हुए उसने उनकी चेकबुक से एक चेक चुपचाप निकाल लिया और उनके हस्ताक्षर का फोटो मोबाइल में ले लिया। इसके बाद उसने अपने साथी अमित जाटव को हरियाणा से बुलाया। दोनों ने मिलकर चेक पर फर्जी हस्ताक्षर बनाए और 4 नवंबर को बैंक से 3 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। इसमें से 2 लाख 80 हजार रुपए संजीव अपने पास रखकर बचा हुआ 40 हजार रुपए लेकर अमित हरियाणा भाग निकला। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने संजीव को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 लाख 73 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए हैं। जबकि आरोपी अमित जाटव, जो भरथना तहसील के ग्राम मोढ़ी का निवासी है, फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। घटना के सामने आने के बाद बैंक सुरक्षा व्यवस्था, चेकबुक प्रबंधन और ग्राहक निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। बैंक के भीतर सुरक्षा गार्ड द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिए जाने पर कई ग्राहकों ने भी चिंता जताई है। क्षेत्राधिकारी नगर अभय नारायण राय का कहना है कि मामले की पूरी परतें खुलने तक जांच जारी रहेगी और बैंक प्रबंधन से भी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर जवाब तलब किया जाएगा। एक आरोपी गिरफ्तार किया गया और दूसरे की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:16 pm

झांसी में ADG बोले-पुलिस डिजिटल नहीं, फिजिकल अरेस्ट करती है:कहा-साइबर फ्रॉड से कमाए पैसे का इस्तेमाल क्रिप्टो करंसी खरीदने में हो रहा, अपराधियों को होती है फंडिंग

झांसी पुलिस ने दीनदयाल सभागार में साइबर फ्रॉड से बचने और पुलिस को उन पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें डीजीपी वर्चुअल माध्यम से जुड़े तो वहीं, ADG झांसी पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई कार्रवाई पुलिस नहीं करती, ये सीधे तौर पर साइबर अपराध है। साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से अर्जित पैसे का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में हो रहा है, ये बात साबित हो चुकी है। ऐसे में हमें जागरूक रहकर इन अपराधियों से बचना है। सभागार में झांसी SSP बीबीजीटीएस मूर्ति ने साइबर अपराध को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कॉन्फ्रेंस आयोजित की है। इसमें दो सेशन चलाए गए। जिसमें पहले सेशन में साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हथकंडों से बचने के तरीके एक्सपर्ट ने बताए। इसके बाद दूसरा सेशन पुलिस के लिए आयोजित किया गया, जिसमें एक्सपर्ट ने बताया कि किस तरह से साइबर अपराधियों तक पहुंचा जा सकता है। दूसरे सेशन में ADG ज़ोन कानपुर आलोक सिंह और आईजी झांसी ज़ोन आकाश कुलहरि भी पहुंचे। ADG ने पुलिस के अधिकारी और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सभी एक्सपर्ट हैं। हालांकि, अभी तक हम लोग फिजिकली मामलों में जांच कर अपराधियों को सजा दिलाते रहे हैं। लेकिन, अब साइबर अपराधियों से भी उतनी ही सजगता और बुद्धिमत्ता से निपटेंगे। कहा कि यहां आए एक्सपर्ट देश-दुनिया में हो रहे साइबर अपराध से आपको परिचित कराएंगे, जिसे समझें और अपनी विवेचना में उसे शामिल करें। एक्सपर्ट बताए साइबर अपराध से बचने के तरीके देश और दुनिया में नए तरीकों से लोगों को साइबर अपराध के जाल में फसाकर उनकी मेहनत की कमाई लूटने वाले अपराधियों से बचने के लिए साइबर एक्सपर्ट और पीएनबी (IT) के चीफ मैनेजर सतेंद्र शर्मा, साइबर सिक्युरिटी किताब के ऑथर अमित दुबे और डिजिटल फोरेंसिक एक्सपर्ट उत्सव मित्तल ने डिजिटल अरेस्ट, गूगल सर्च इंजन से ढूंढे गए हेल्पलाइन नंबर से हो रहे साइबर फ्रॉड, APK लिंक से होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी आपके मोबाइल में अपलोड थर्ड पार्टी ऐप से डेटा लेकर आपको जाल में फंसाते हैं। कई बार लोगों को लगता है कि कॉलर जब आपके बारे में सारी जानकारी दे रहा है तो वह फ्रॉड नहीं है। लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचना है। आपको अपनी तरफ से कुछ भी साझा नहीं करना है। पुलिस डिजिटल अरेस्ट नहीं करती ADG ज़ोन कानपुर आलोक सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी सीधे-साधे लोगों को डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से डराकर पैसे लूटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को एक बात स्पष्ट जान लेनी चाहिए कि पूरे देश की पुलिस डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई कार्रवाई नहीं करती है। पुलिस भारतीय न्याय सहिंता के अनुसार ही गिरफ्तारियां करती है, जिसमें डिजिटल अरेस्ट करने की कोई व्यवस्था नहीं है। ADG बोले-देश विरोधियों तक पहुंच जाता है पैसा साइबर अपराध से बचाव और पुलिस द्वारा उसके खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई को लेकर आयोजित कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए ADG आलोक सिंह ने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने का अचूक उपाय है जागरूकता। बोले, हम साइबर अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई कर सकें इसके लिए हमें पुलिस को नए-नए साइबर क्राइम के अनुसार अपडेट करना है। दूसरे सेशन का यही उद्देश्य भी है कि हमें असली अपराधी तक पहुंचना है। कहा कि अपराध से कमाया गया पैसा अपराधियों के लिए हमेशा इस्तेमाल होता है। साइबर फ्रॉड के मामले में भी यही है। ये पैसा देश विदेश में क्रिप्ट करंसी में बदल जाता है, जिससे अपराधियों और देश विरोधी गतिविधियों के फंडिंग की जाती है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:15 pm

इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह:करौली में कांग्रेस नेताओं और समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि

करौली में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सिटी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, युवाओं और समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश मीणा ने इंदिरा गांधी के युवावस्था से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के योगदान को याद किया। उन्होंने इंदिरा गांधी को दूरदर्शी और मजबूत नेतृत्व वाली नेता बताया। प्रदेश कांग्रेस सदस्य महेंद्र सूरोठिया ने उनके कार्यकाल को स्मरण करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने देश के विकास को नई दिशा दी, जिससे भारत की वैश्विक पहचान मजबूत हुई। राजकीय महाविद्यालय करौली के पूर्व प्राचार्य विश्राम लाल बैरवा ने इंदिरा गांधी के दृढ़ संकल्प, नीति-निर्णय क्षमता और उनके प्रधानमंत्री काल की दूरदर्शिता को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में कुंजी लाल मीणा वडापुरा, शिवकुमार शर्मा हरदैनिया, वनैसिंह मीणा कोंडर, लखन मीणा वडापुरा, हिमांशु जाटव, श्रीमती कमला बैरवा सहित कई नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:13 pm

मैनपुरी में किसान की जमीन पर जबरन कब्जा:एक साल से न्याय के लिए भटक रहे राजकुमार, सुनवाई नहीं

मैनपुरी में एक किसान की जमीन पर जबरन कब्जा करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित किसान राजकुमार पिछले एक साल से न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। ताजा घटनाक्रम के बाद पीड़ित ने एक बार फिर एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम छतरपुर रोशिंगपुर का है। यहां के निवासी राजकुमार पुत्र गंगा प्रसाद का कहना है कि उनके पास गांव में अपनी 2 बीघा 14 विश्वा जमीन के वैध कागजात हैं। राजकुमार का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली मालती देवी पत्नी शर्मन सिंह ने दबंगई दिखाते हुए उनके खेत में लगभग 2 फुट जमीन अपनी तरफ मिला ली है। उन्होंने जबरन उनकी जमीन पर मेड़बंदी कर दी है। जब राजकुमार ने इसका विरोध किया, तो आरोपी पक्ष ने कब्जा नहीं छोड़ा और उल्टे धमकी व मारपीट पर उतारू हो गया। पीड़ित राजकुमार का कहना है कि वह पिछले एक साल में कई बार तहसील दिवस, समाधान दिवस, एसडीएम कार्यालय और डीएम कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है। इसके बावजूद न तो कोई जांच की गई और न ही किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर उसकी समस्या सुनी। किसान का कहना है कि वह पूरी तरह से इसी खेती पर निर्भर है और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। लगातार कार्रवाई न होने से हताश किसान ने एक बार फिर एसडीएम को लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष जांच और अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि गांव में दबंगई के कारण न्याय के लिए संघर्ष कर रहे उसके लिए अब प्रशासन ही आखिरी उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:13 pm

करौली से निःशब्द स्कूल की टीम जंबूरी के लिए रवाना:कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने लखनऊ के लिए दिखाई हरी झंडी

करौली से भारत स्काउट एवं गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होने के लिए 'निःशब्द स्कूल' एकट बोधग्राम की गाइड टीम को जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राष्ट्रीय आयोजन इस वर्ष लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में हो रहा है, जिसमें देशभर से हजारों स्काउट-गाइड प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि इस जंबूरी में देशभर से लगभग 32 हजार स्काउट-गाइड भाग लेंगे। इनमें निःशब्द स्कूल की 8 मूक-बधिर बालिकाएं भी शामिल हैं। इन बालिकाओं के साथ विशेष अध्यापिका भावना शर्मा और भाषा प्रशिक्षक कोमल चारण भी लखनऊ जा रही हैं। इस अवसर पर सीओ स्काउट अनिल गुप्ता और सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बबलू शर्मा ने कलेक्टर नीलाभ सक्सेना का स्वागत किया। कलेक्टर ने कहा कि स्काउट-गाइड गतिविधियां युवाओं में अनुशासन, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं। निःशब्द स्कूल की टीम ने इससे पहले 2017 में मैसूर (कर्नाटक) और 2023 में रोहट (पाली), राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरियों में भी भाग लिया था। लखनऊ रवाना होने से पहले यह दल जयपुर के जगतपुरा स्थित स्काउट-गाइड प्रशिक्षण केंद्र पर तीन दिन तक प्रतियोगिताओं का अभ्यास करेगा। टीम 22 नवंबर को विशेष रेल से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान ने वर्ष 1998 से अब तक आयोजित सभी राष्ट्रीय जंबूरियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लखनऊ में 24 नवंबर 2025 को होने वाले उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस आयोजन में सार्क देशों के लगभग 1000 स्काउट-गाइड भी हिस्सा लेंगे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:12 pm

घूमर फेस्टिवल में एक साथ सैकड़ों महिलाओं ने किया नृत्य:विद्याधर नगर स्टेडियम में दीया कुमारी ने नगाड़े बजाकर की महोत्सव की शुरुआत

गुजरात के गरबा के तौर पर राजस्थान का घूमर विश्व पटल पर पहचान बनाने जा रहा है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन-कला मंत्री दीया कुमारी की पहल पर राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से घूमर फेस्टिवल-2025 की शुरुआत की गई है। घूमर को वैश्विक पहचान देने के उद्देश्य से इसे राजस्थान के सातों संभागों में एक साथ बुधवार शाम को इसकी शुरुआत की गई। जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में शाम 4:30 बजे से शुरू हुआ। इसमें 1 हजार से अधिक महिलाओं ने एक साथ पारंपरिक वेशभूषा में घूमर किया। दीया कुमारी ने घूमर महोत्सव की शुरुआत नगाड़े बजाकर की। रंग-बिरंगी राजपूती पोशाक में सजी महिलाएं एक साथ ग्राउंड में घूमर करने उतरीं। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने राजस्थानी लोकगीतों पर संस्कृति और कला को जीवंत किया। जयपुर और जोधपुर में 1500 से ज्यादा पंजीकरण आने के कारण दोनों संभागों को हाई कैटेगरी अवॉर्ड लिस्ट में रखा गया। पहले देखें PHOTOS सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनभागीदारी बढ़ाने पर फोकसआयोजित फेस्टिवल को लेकर सुबह से ही जयपुर में उत्साह का माहौल दिखा। दीया कुमारी ने कहा- घूमर राजस्थान की पहचान है और इस कार्यक्रम से लोक-संस्कृति को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनभागीदारी बढ़ाने और पर्यटन संभावनाओं को मजबूत करने पर फोकस कर रही है। कई कैटेगरी में ढाई लाख रुपए के मिले पुरस्कारपर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ ने बताया- इस बार सातों संभागों जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में एक ही समय पर फेस्टिवल आयोजित किया गया। विभाग के अनुसार इस वर्ष कई संभागों में पंजीकरण अपेक्षा से अधिक रहा। जयपुर और जोधपुर में 1500 से ज्यादा पंजीकरण आने के कारण दोनों संभागों को हाई कैटेगरी अवॉर्ड लिस्ट में रखा गया। यहां बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट सिंक्रोनाइजिंग और बेस्ट कोरियोग्राफी जैसी कैटेगरीज में 2 लाख 34 हजार रुपए की पुरस्कार राशि बांटी गई।वहीं बाकी पांच संभागों के लिए कुल 1 लाख 4 हजार रुपए के पुरस्कार तय किए गए। सातों संभागों में यहां हुए आयोजन जयपुर – फुटबॉल ग्राउंड, विद्याधर नगर स्टेडियमअजमेर – खेल स्टेडियम, सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालयभरतपुर – विश्वप्रिय शास्त्री पार्कबीकानेर – डॉ. करणी सिंह स्टेडियमजोधपुर – राजकीय उम्मेद स्टेडियमकोटा – शौर्य घाट, चंबल नदी तटउदयपुर – भंडारी दर्शक मंडप

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:12 pm

निगम आयुक्त ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण:बोले- सब्जी, चाट–फुल्की और मनहारी दुकानों को निर्धारित जगह पर लगाए

सिंगरौली में नगर पालिक निगम आयुक्त सविता प्रधान ने शुक्रवार को बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क किनारे ठेला और दुकानें लगाने वाले व्यापारियों को चेतावनी देते हुए निर्धारित स्थल पर ही व्यापार करने के निर्देश दिए। यह कदम शहर में बढ़ते जाम और अव्यवस्थित व्यापार को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है। आयुक्त ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं के लिए सब्जी मंडी में अलग व्यवस्था है। चाट-फुल्की, मसाला और मनहारी दुकानदारों के लिए भी निगम ने पहले ही अलग-अलग स्थान निर्धारित किए हैं। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे सड़क पर अवैध रूप से दुकानें लगाने के बजाय इन निर्धारित स्थलों का उपयोग करें। निगम की ओर से सभी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अब सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को सुविधा प्रदान करना, मार्गों पर भीड़भाड़ कम करना और बाजार क्षेत्र को व्यवस्थित स्वरूप देना है। इस दौरान निगम के कार्यपालन यंत्री संतोष पांडेय और डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस सहित निगम का पूरा अमला मौजूद रहा। नगर निगम प्रशासन ने व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि निर्धारित स्थलों पर दुकानें लगाने से शहर का यातायात सुगम होगा और व्यापार भी व्यवस्थित तरीके से संचालित हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:12 pm

सपा प्रमुख अखिलेश बीजेपी सांसद के घर पहुंचे:लखनऊ में संजय सेठ की मां को श्रद्धांजलि दी, बोले- माता का निधन सबसे बड़ा दुःख

लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी राज्यसभा सांसद संजय सेठ के घर पहुंचे। सांसद की मां का हाल में निधन हो गया था। अखिलेश ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। कुछ समय परिवार के साथ बिताया। अखिलेश ने कहा- माता-पिता का निधन जीवन का सबसे बड़ा दुःख होता है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। उन्होंने सेठ परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की। राजनीतिक मतभेद हुए दूर भले ही संजय सेठ बीजेपी से राज्यसभा सांसद है और अखिलेश यादव विपक्ष के प्रमुख चेहरे हैं, लेकिन मुलाकात ने एक बार फिर दिखाया कि राजनीतिक मतभेद मानवीय परिस्थितियों में पीछे छूट जाते हैं। संजय सेठ के परिवार ने अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा- इस कठिन समय में उनका आना परिवार के लिए हिम्मत देने वाला है। सियासत से परे इस मुलाकात ने लखनऊ की राजनीति में एक सकारात्मक संदेश भेजा है। दुःख-सुख के क्षणों में नेताओं के बीच मानवीय रिश्ते हमेशा बने रहते हैं। राजनाथ सिंह समेत लखनऊ के कई नेताओं ने जताया शोक संजय सेठ की मां के निधन के बाद पूरे राजनीतिक और सामाजिक समुदाय से शोक संदेश आने का सिलसिला जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत शहर के कई नेताओं, सामाजिक संगठनों और व्यापारिक जगत के प्रतिनिधियों ने भी परिवार को सांत्वना दी थी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:11 pm

10 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हाईकोर्ट का झटका:कहा- सभी विभाग ऐसा कहेंगे तो चुनाव ड्यूटी कैसे होगी; चुनाव ड्यूटी नहीं कराने लगाई थी गुहार

मध्यप्रदेश के महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत 10 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनाव में डयूटी लगाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिस पर चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया। दरअसल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने याचिका लगाकर चुनाव में डयूटी नहीं कराने की गुहार लगाई थी। दरअसल प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने मूल कामों के साथ-साथ इलेक्शन में ड्यूटी करने का काम दिया था। इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शासकीय एकता यूनियन भोपाल की ओर से दाखिल की गई थी। यह दिया था तर्कयाचिकाकर्ता का कहना था कि आईसीडीएस सेवाओं का काम अनिवार्य है, ऐसे में अगर दूसरा काम करते है, तो मुख्य काम प्रभावित होता है। हाईकोर्ट के इस फैसले का असर अब प्रदेश की 10 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर पड़ेगा। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यदि सभी विभागों के कर्मचारी मना कर देंगे तो फिर इलेक्शन ड्यूटी की जिम्मेदारी कौन निभाएगा। चूंकि, सरकार को चुनाव कराना है तो वह अपने कर्मचारियों को ही जिम्मेदारी सौंपेगी, वे उसके सिस्टम के हिस्से हैं। याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि आईसीडीएस सेवाओं के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से दूसरे कोई काम न लिए जाए।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:10 pm

खिलचीपुर में SIR 2025 सर्वे जारी:BLO टीमें 15 वार्डों में घर-घर कर रहीं एंट्री, 4 दिसंबर तक होगा पूरा

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में SIR 2025 के तहत महत्वपूर्ण सर्वे कार्य तेजी से चल रहा है। इस जनगणना जैसे सर्वेक्षण का उद्देश्य नगर के सभी आवश्यक आंकड़े जुटाना है।नगर परिषद के अधिकारी अनिल जोशी, BLO श्याम बाबू मालाकार, वार्ड प्रभारी बनवारी मालाकार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता मालाकार और राधा वर्मा के नेतृत्व में टीमें प्रतिदिन घर-घर जाकर गणना पत्रक भर रही हैं। एकत्र किए गए सभी आंकड़ों को तुरंत BLO ऐप पर ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। नगर के सभी 15 वार्डों में यह सर्वे कार्य एक साथ संचालित हो रहा है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक लगभग 30 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार, पूरे नगर का SIR 2025 सर्वे 4 दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सर्वे टीमें सुबह से शाम तक लगातार वार्डों में पहुंचकर परिवारों से जानकारी एकत्र कर रही हैं और उसे तुरंत अपलोड कर रही हैं। यह प्रक्रिया सर्वे को पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए अपनाई जा रही है। नगर परिषद प्रशासन ने सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग की अपील की है, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा काम संपन्न किया जा सके।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:09 pm

कांग्रेस नेता से रंगदारी मांगने वाला हिस्ट्रीशीटर का बेटा गिरफ्तार:फर्जी रेप केस दर्ज कराकर जैन कालिया ने मांगे थे 10 लाख

कांग्रेस नेता संदीप शुक्ला पर फर्जी रेप केस कराकर 10 लाख रंगदारी मांगने के मामले में 3 माह से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर पप्पू स्मार्ट के बेटे आरोपी जैन कालिया को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। कांग्रेस नेता ने 9 अगस्त को कोतवाली थाने में अधिवक्ता अखिलेश दुबे, हिस्ट्रीशीटर पप्पू स्मार्ट, जैन कालिया समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। 9 अगस्त को कोतवाली में दर्ज कराई थी FIR चकेरी, कांजीखेड़ा निवासी संदीप शुक्ला 9 अगस्त को कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया था कि जाजमऊ स्थित राजा ययाति के किले पर हिस्ट्रीशीटर मो. आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट व उसके गुर्गे कब्जा कर रहे थे। जिस पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। इससे नाराज होकर आमिर बिच्छू, मो. शोएब, जैन कालिया, फराज, रामेंद्र उर्फ गुड्‌डू, हर्षित यादव, अमिता यादव, मीनेश यादव ने अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथ मिलकर धमकाया। अखिलेश दुबे के आफिस बुलाकर जान से मारने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। आरोप है कि अखिलेश दुबे तमाम वाट्सएप कॉल कर धमकाया कि बात नहीं मानी तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद कल्याणपुर व नौबस्ता थाने में रेप का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में दोनों मुकदमे फर्जी पाए गए, जिस पर पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। मामले में आरोपी अखिलेश दुबे जेल में बंद है। द्वारकापुरी से हुआ गिरफ्तार एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी जैन कालिया फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में कई टीमें लगी हुई थीं। सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को दिल्ली के द्वारिकापुरी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को सीजेएम सूरज मिश्रा की कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:08 pm

प्रभारी कलेक्टर ने एसआईआर कार्य का जायजा लिया:बीएलओ को गणना पत्रक डिजिटाइजेशन शीघ्र पूरा करने के निर्देश

जिले में मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने रायसेन नगर के वार्ड 12 सहित अन्य वार्डों के मतदान केंद्रों का बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदान केंद्र में दर्ज मतदाताओं की संख्या, अब तक वितरित और प्राप्त किए गए गणना पत्रक तथा उनके डिजिटाइजेशन की जानकारी ली। प्रभारी कलेक्टर श्री शर्मा ने बीएलओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को प्रपत्र भरने में आने वाली परेशानी का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मतदाताओं से भरे हुए गणना पत्रक प्राप्त होने के बाद डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से पूरा किया जाए। प्रभारी कलेक्टर ने वार्ड में भ्रमण के दौरान मतदाताओं से भी एसआईआर कार्यक्रम के बारे में चर्चा की।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:07 pm

खरगोन में वन्यजीव गणना का प्रशिक्षण शुरू:कसरावद में तेंदुओं की संख्या पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

अखिल भारतीय बाघ आकलन- 2026 (वन्य जीव गणना) की तैयारी के तहत खरगोन सामान्य वनमंडल के कर्मचारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण खरगोन और कसरावद परिक्षेत्र के वनकर्मियों को दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर संजय चौहान, ओंकारसिंह डावर और पवन सोनी ने वनकर्मियों को बाघ आकलन पद्धति, सर्वेक्षण तकनीक और डाटा रिकॉर्डिंग के तरीके समझाए। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर का उपयोग किया गया। इसके बाद सभी कर्मचारियों को फील्ड पर ले जाकर मोबाइल ऐप के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान, ट्रेनर्स ने कसरावद क्षेत्र में तेंदुओं की अधिक संख्या को देखते हुए गणना को गंभीरता से करने पर जोर दिया। यह प्रशिक्षण डीएफओ रमेश राठौर और एसडीओ हीरालाल पटेल की मौजूदगी में हुआ। अधिकारियों ने वनकर्मियों को सर्वेक्षण के हर चरण में दक्षता बनाए रखने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर परिक्षेत्र अधिकारी राजेश रंधावे और नरसिंह भूरिया भी उपस्थित थे। वन विभाग हर चार साल में एक बार वन्यजीवों की गणना करता है। इससे पहले यह गणना वर्ष 2022 में हुई थी। वर्तमान गणना पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें वनकर्मी सीधे विभाग के मोबाइल ऐप में वन्यजीवों से संबंधित डाटा फीड करेंगे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:07 pm

झालावाड़ में 2 तस्करों को 3-3 साल की जेल:25-25 हजार रुपए जुर्माना लगाया, 2.615KG गांजे के साथ किया था गिरफ्तार

एनडीपीएस प्रकरण में विशिष्ट न्यायाधीश बरकत अली ने दो अभियुक्तों को अवैध मादक पदार्थ रखने के आरोप में दोषी ठहराया है। कोर्ट ने दोनों को 3-3 वर्ष के कठोर कारावास और 25-25 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है। विशिष्ट लोक अभियोजक शैलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि यह कार्रवाई 9 दिसंबर 2017 को की गई थी। उस दिन थाना मण्डावर पुलिस टीम नयागांव–मण्डावर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान, बांसघाटी तिराहा स्थित यात्री प्रतिक्षालय में पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो पुलिस को देखकर पीछे की ओर छिपने का प्रयास कर रहे थे। शक होने पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की। उन्होंने अपनी पहचान दिनेश और रोहित के रूप में बताई। तलाशी में उनके पास मिले काले बैग में रखी पारदर्शी थैली को खोलने पर उसमें से गांजा होने की पुष्टि हुई। बरामद मादक पदार्थ का कुल वजन 2 किलो 615 ग्राम निकला। दोनों अभियुक्त किसी भी प्रकार का परिवहन या लाइसेंस संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस मामले में तीसरा आरोपी मानसिंह पुत्र शंभूसिंह की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। पुलिस ने जांच पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था। अभियोजन पक्ष ने न्यायालय में 9 गवाहों और 43 दस्तावेजों के आधार पर अपना पक्ष सिद्ध किया। सभी प्रमाणों पर विचार करने के बाद कोर्ट ने दिनेश कुमार पुत्र मांगीलाल और रोहित प्रजापत पुत्र ललित कुमार को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:06 pm

थाने में 1.25 लाख की रिश्वत लते महिला CI गिरफ्तार:धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए मागे थे रुपए

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने जयपुर के गांधी नगर थाने में तैनात महिला पुलिस उप निरीक्षक को बुधवार शाम रिश्वत लेते अरेस्ट किया है। धोखाधड़ी के एक मामले में एफआर लगाने की एवज में महिला एसआई ने 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। एसीबी टीम ने घूस के 1.25 लाख रुपए लेते उसे रंगे हाथों धर दबोचा। एसीबी टीम आरोपी एसआई से पूछताछ के साथ ही उसके निवास पर सर्च कर रही है। डीजी (एसीबी) गोविन्द गुप्ता ने बताया- एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय को एक शिकायत मिली थी। परिवादी ने शिकायत में बताया कि गांधी नगर थाने में साल-2024 में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है। उस मामले कोई कार्रवाई नहीं करने और मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई है। रिश्वत के लिए बना रही थी दबाव घूस देने के लिए गांधी नगर थाने की एसआई राजकुमारी जुनेजा की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाकर ट्रैप का जाल बिछाया। थाने में रिश्वत ले रही थी सीआई एसीबी टीम ने बुधवार शाम रिश्वत के एवज में 1.25 लाख रुपए परिवादी को लेकर गांधी नगर थाने भेजा। रिश्वत की रकम लेते एसआई राजकुमारी जुनेजा को एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी टीम ने 1.25 लाख की रिश्वत लेते आरोपी राजकुमार जुनेजा निवासी बृजपुरी प्रताप नगर को अरेस्ट कर लिया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:04 pm

बोरिंग के दौरान मिट्टी धंसने से युवक की मौत:30 मिनट तक तड़पता रहा, दो घंटे चला जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन, मलबा हटाकर निकाला शव

हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव में बुधवार को बोरिंग के दौरान मिट्टी धंसने से एक युवक मलबे में दब गया। जो मलबे में दबकर 30 मिनट तक तड़पता रहा। जिसकी मौत हो गई। जेसीबी से दो घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। युवक के शव को मलबा हटाकर निकाला गया। मृतक की पहचान राकेश (45) पुत्र इंद्रपाल यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राकेश गांव से लगभग एक किमी दूर खेत पर ट्यूबवेल के लिए बोरिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान वह बोरिंग को नजदीक से देख रहे थे कि अचानक मिट्टी धंस गई और वह बोरिंग गड्ढे में मिट्टी और मलबे के नीचे दब गए। गहरी बोरिंग के कारण मुश्किल हुआ रेस्क्यू हादसे के बाद खेत में मौजूद मजदूरों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सांडी पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा। बोरिंग गहरी होने और मिट्टी अधिक मात्रा में दब जाने की वजह से रेस्क्यू में मुश्किल आई। करीब दो घंटे की कोशिशों और जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी हटाई गई। इसके बाद राकेश को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। नायब तहसीलदार यशवंत यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। लेकिन बोरिंग कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों पर ध्यान नहीं दिया जाता।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:03 pm

प्रयागराज में 40वीं इंदिरा मैराथन...VIDEO:पुरषों संग महिलाओं ने कदम से कदम मिलकर लगाई दौड़, 42.195km तय की दूरी

प्रयागराज में आज सुबह 6:30 बजे ठंडी हवाओं के बीच 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें देश भर के धावकों ने 42.195 किमी की चुनौती को उत्साह और जोश के साथ स्वीकार किया। सड़कों पर बड़ी भीड़ जमा रही, लोगों ने फूलों की बारिश कर धावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। महिला वर्ग में हरियाणा की रेणुका (विब 753) ने जीत दर्ज की रेणुका ने पिछले साल की अपनी दूसरी पोजीशन से इस बार शानदार सुधार किया है। पुरुष वर्ग में प्रदीप कुमार चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, उन्होंने लंबे समय तक लीड किए रहे प्रयागराज के रोहित सरोज को पीछे छोड़ दिया। मैराथन की शुरुआत आनन्द भवन से हुई और यह तेलियरगंज, म्योहाल चौराहा, हाईकोर्ट, हनुमान मंदिर, सीएमपी कॉलेज, नया पुल, महेवा रोड तिराहा, मामा-भांजा चौराहा और दादूपुर (भारत पेट्रोलियम) के रास्ते से होकर वापस स्टेडियम पहुंची आयोजकों ने पूरे मार्ग में सुरक्षा और मेडिकल व्यवस्था भी सुनिश्चित की थी। देखें पूरा विडियो.....

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:01 pm

चार जिलों के चक्कर काट रही महिला को राहत:मंडला में दर्ज हुई पति की गुमशुदगी; दूसरे जिले का बताकर टाल रहे थे पुलिसकर्मी

तीन महीने से पति की तलाश में चार जिलों के थानों के चक्कर काट रही सुशीला रजक को आखिरकार राहत मिल गई। शुक्रवार को मंडला कोतवाली में उनके पति रामकुमार रजक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई। 25 अगस्त से लापता है रामकुमार सुशीला रजक मंडला की रहने वाली हैं, जबकि उनके पति रामकुमार रजक सिवनी जिले के धनोरा के निवासी हैं और मजदूरी करते थे। आखिरी बार उन्होंने 25 अगस्त को किसी अन्य नंबर से पत्नी से बात की थी और दो दिन में घर लौटने का भरोसा दिया था। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है और कोई सुराग नहीं मिला। चार जिलों में भटकी, थाने एक दूसरे पर टालते रहे पति की खोज में सुशीला अपने 13 वर्षीय बेटे प्रांजल और 3 वर्षीय बेटे अनुराग के साथ मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी के अलग-अलग थानों में गईं, लेकिन हर जगह उन्हें मामले को दूसरे जिले का बताकर लौटा दिया गया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने सूचना दी कि करेली में दुर्घटना में रामकुमार की मौत हो गई है, लेकिन जांच में पता चला कि वह कोई और व्यक्ति था। पुलिस की लापरवाही और महिला की पीड़ा को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद गुरुवार को सुशीला अपने पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं और दोबारा आवेदन दिया। शुक्रवार को मंडला कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई। मंडला में दर्ज की रिपोर्ट मंडला एसडीओपी पीयूष मिश्रा ने बताया कि जांच में पता चला कि रामकुमार अपने कार्यस्थल मदन महल, जबलपुर से लापता हुए हैं। उन्होंने कहा, “महिला को बार-बार जिलों में न जाना पड़े, इसलिए गुम इंसान रिपोर्ट मंडला में दर्ज की गई है। अब आगे की जांच संबंधित क्षेत्र में की जाएगी।”

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:01 pm

प्लॉट पर कब्जा करने पर हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार:धमकी देकर 20 लाख रुपए मांगे थे, आरोपी आर्म्स एक्ट में चल रहा था फरार

प्लॉट पर अवैध कब्जा करने और धमकी देकर 20 लाख रुपए की वसूली मांगने के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी आपराधिक मामलों में पूर्व से वांछित चल रहा था। मामला कुड़ी भगतासनी का है। आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्जथानाधिकारी हमीर सिंह भाटी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दो आरोपियों राकेश चौधरी उर्फ राकेश मिर्धा, निवासी जोधपुर ग्रामीण और सूरज सिंह भाटी उर्फ सूरजपाल सिंह भाटी निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है। हिस्ट्रीशीटर राकेश चौधरी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं सूरजसिंह भाटी के खिलाफ मारपीट, धमकी और अन्य गंभीर अपराधों के 16 मामले दर्ज हैं। सूरजसिंह भाटी आर्म्स एक्ट में सदर कोतवाली, जोधपुर पूर्व से भी फरार चल रहा था। परिवार को खत्म करने की दी थी धमकीहाईकार्ट कॉलोनी रातानाडा निवासी रमेश चंद्र खंडेलवाल ने 19 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि उनके नाम से बासनी चौहाना स्थित खसरा संख्या 21-22 के भूखंड संख्या 54, 55, 70, 70A, 71 व 73 खरीदशुदा एवं पट्टाशुदा है, जिन पर 2005 से उनका कब्जा है। 22 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे आरोपी राकेश मिर्धा, दिनेश भादू और सूरज भाटी उनकी दुकान मारवाड़ स्वीट्स पर आए और उनसे उक्त प्लॉटों पर न आने की धमकी दी। खुद को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी। उसी दिन शाम 4 बजे जब रमेश अपने पुत्र के साथ प्लॉट पर गए, तो वही लोग वहां मौजूद थे और उन्होंने उन्हें दोबारा धमकाया। 20 लाख की मांग कीइसके बाद 17 अगस्त 2025 को प्रार्थी मौके पर बाउंड्रीवाल ऊंची करवाने गए तो आरोपी स्कॉर्पियो और अन्य कारों में आए तथा मजदूरों और पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि यदि वह सुरक्षित रहना चाहते हैं तो उन्हें 20 लाख रुपए देने होंगे। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:00 pm

अनाज व्यापारी के मुनीम से दिनदहाड़े 19 लाख की लूट:जबलपुर की कृषि उपज मंडी गेट के सामने वारदात, आरोपियों ने राॅड से हमला किया

जबलपुर की कृषि उपज मंडी में बुधवार दोपहर को स्कूटी सवार होकर आए दो लुटेरे अनाज व्यापारी के मुनीम पर लोहे की राॅड से हमला करते हुए उसके पास रखे 19 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना उस दौरान हुई जब व्यापारी का मुनीम विकास साहू बैंक से रुपए निकालकर आफिस आ रहा था। बाइक पर सवार होकर विकास जैसे ही मंडी के गेट नंबर एक पर पहुंचा, अचानक लुटेरों ने उसे रोका और हमला कर 19 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही व्यापारियों को लगी तो बड़ी संख्या में मंडी कार्यालय पहुंचे और चेतावनी दी की जब तक लुटेरों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक मंडी में खरीदी नहीं होगी। वारदात के बाद एएसपी आयुष गुप्ता विजय नगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। मंडी में रोजाना 15 से 20 करोड़ रुपए का भुगतान केस में होता है। बुधवार को अनाज व्यापारी मठोरेलाल गुप्ता के यहां पर काम करने वाले मुनीम ने एचडीएफसी बैंक से 19 लाख रुपए निकाले और वापस ऑफिस आ रहे थे, उसी दौरान गेट नंबर एक पर पहले से घात लगाकर बैठे दो लुटेरों ने उसके साथ मारपीट करते हुए 19 लाख रुपए लूट लिए। दिनदहाड़े हुई वारदात से नाराज अनाज व्यापारियों ने मंडी का गेट बंद करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। नाराज व्यापारियों का कहना है कि मंडी सचिव को समय पर टैक्स देने के बाद भी सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं है। आए दिन शराबखोरी, मारपीट और नशा करने वाले लोगों का घूमना आम हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि कई बार मंडी प्रशासन को लिखित में शिकायत देते हुए सुरक्षा की मांग की गई, पर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, लिहाजा आज यह बड़ी घटना हो गई। जबलपुर अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक डोंगरिया का कहना है, कि अब जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक ना ही खरीदी होगी, और ना ही कोई भी व्यापारी नीलामी में शामिल होगा। दिनदहाड़े हुए लूट की जानकारी मिलते ही विजयनगर और गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान एसपी के निर्देश पर लुटेरों को पकड़ने के लिए शहर मे नाकाबंदी की गई है। ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में लूट बढ़ी, चोरी-नकबजनी पर काबू राजधानी भोपाल में पिछले दो सालों के मुकाबले इस साल महज दस महीने में लूट के ग्राफ में इजाफा दर्ज किया गया है। जबकि नकबजनी और चोरी की वारदातों में कमी लाने में भोपाल पुलिस किसी हद तक कामयाब रही है। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने 688 बदमाशों की गुंडा फाइल तैयार की जा चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:00 pm

कैथल में युवक का अपहरण करने वाले 4 अरेस्ट:बाइक को मारी टक्कर, कार में डालकर ले गए थे, मारपीट की

कैथल में युवक का अपहरण करके मारपीट करने के मामले में सीआईए-1 टीम द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने युवक की बाइक को टक्कर मारकर कार में उसका अपहरण किया था। बाद में उसे पीटा था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव पाई निवासी सुनील, अनिल तथा सिसमौर निवासी आर्यन और सुनील के रूप में हुई है। युवक से थी पुरानी रंजिश पाई निवासी सचिन की शिकायत के अनुसार, उसकी पाई निवासी सिकंदर और सिसमौर निवासी मोंटी के साथ पुरानी रंजिश है। 3 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे वह अपने साथी मोहित के साथ बाइक पर सवार होकर सेगा होते हुए कैथल जा रहा था। जैसे ही वह गांव सेगा पहुंचा, तभी एक सफेद कार ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार में सवार सिकन्दर, सोनू, अनिल, मोंटी और अजय हाथों में लाठी-डंडे लेकर उतरे और उस पर डंडे से हमला कर दिया। उसका साथी मोहित मौके से भागने में सफल रहा। अपहरण कर सिकंदर के घर ले गए हमले के बाद आरोपियों ने उसका अपहरण कर उसे सिकंदर के घर ले गए, जहां दोबारा बुरी तरह मारपीट की गई। बाद में उसे गांव के रामलीला ग्राउंड में फेंककर फरार हो गए। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे कैथल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे अधिक चोटों के कारण कल्पना चावला हॉस्पिटल करनाल रेफर किया गया। इस बारे में थाना तितरम में मारपीट, अपहरण, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच करते हुए सीआईए-1 टीम ने आरोपी गांव पाई निवासी सुनील, अनिल तथा सिसमौर निवासी आर्यन और सुनील को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि दोनों पक्षों के पहले से ही पुरानी रंजिश है। कैथल कोर्ट में केस चल रहा है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 6:00 pm

डीग शहर थाने को मिला नया थानाधिकारी:निरीक्षक रामनरेश मीणा ने विधिवत रूप से कार्यभार संभाला

डीग शहर थाने में बुधवार को पुलिस निरीक्षक रामनरेश मीणा ने नए थानाधिकारी के रूप में विधिवत कार्यभार संभाला। जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीणा द्वारा जारी आदेश के बाद उन्हें शहर थाने की कमान सौंपी गई थी। कार्यभार संभालने के बाद निरीक्षक रामनरेश मीणा ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना, आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करना उनकी मुख्य प्राथमिकता होगी। उन्होंने टीम वर्क के माध्यम से बेहतर पुलिस व्यवस्था देने का आश्वासन दिया। नए थानाधिकारी की नियुक्ति से शहरवासियों में पुलिस व्यवस्था को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जगी हैं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:59 pm

शातिर चोर गैंग सिर मुंडवाकर दे रही थी चकमा:रीवा पुलिस ने पकड़ा,12 बाइकों के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की। 18 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में फरार आरोपी अंसार शाह उर्फ बुग्गू अपने साथी ऋषिराज चौधरी के साथ चोरी की बाइक बेचने के लिए लखौरीबाग के राधा मंदिर के पास घूम रहा है। टीम ने तुरंत छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया और उनसे 5 चोरी की बाइक बरामद कीं। पुलिस को चकमा देने सिर मुंडवाया लिया थागिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो मोटरसाइकिल चोरी और बिक्री में शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आए। जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीन और आरोपियों को पकड़ा। ये आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों को अलग-अलग जगह बेचने का काम करते थे और पुलिस से बचने के लिए सिर भी मुंडवा लेते थे ताकि कोई पहचान न सके। 5 मोटरसाइकिलें जब्त पूछताछ में अंसार शाह ने बताया कि वह चोरी की गई मोटरसाइकिलें अपने अन्य साथियों विक्रम विश्वकर्मा, शाबिर खान और शकील खान को भी देता था। खुलासे के आधार पर पुलिस टीम ने रायपुर कर्चुलियान में दबिश देते हुए विक्रम विश्वकर्मा और शाबिर खान को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 5 और मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। वहीं गोविंदगढ़ में दबिश देकर आरोपी शकील खान के कब्जे से 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा पुलिस ने मुख्य सरगना अंसार शाह उर्फ बुग्गू सहित सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 592/25 धारा 317(2), 317(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:58 pm

ग्वालियर में चार्टर्ड अकाउंटेंट से 11.64 लाख की ठगी:कर्मचारी ने कंपनियों के रिटर्न भरने में की गड़बड़ी, कोर्ट के आदेश पर हुई FIR

ग्वालियर में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से 11 लाख 64 हजार रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह ठगी कंपनियों के रिटर्न भरने के नाम पर की गई। आरोप है कि सीए के पूर्व कर्मचारी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित सीए ने जब इंदरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जहां तक कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन से लेकर राष्ट्रपति तक गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः, सीए ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर इंदरगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्यालय में कंपनियों के रिटर्न भरता थाचार्टर्ड अकाउंटेंट ज्योतिर्मय माधव आदित्य, पुत्र एमएम शर्मा, न्यू दर्पण कॉलोनी, ठाटीपुर के निवासी हैं। उनका कार्यालय शिंदे की छावनी स्थित विनकॉन प्लाजा में है। आरोपी कर्मचारी की पुष्पराज यादव पिता राज सिंह यादव निवासी गोला का मंदिर सागर पैराडाइज है। पुष्पराज यादव ज्योतिर्मय माधव आदित्य के कार्यालय में कंपनियों के रिटर्न भरने का काम करता था। कई वर्षों से काम करने के कारण सीए को उस पर पूरा भरोसा था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर पुष्पराज ने वर्ष 2022 में 4 लाख रुपए उधार लिए थे, जिन्हें उसने वापस नहीं किया। कुछ महीने बाद पुष्पराज ने इस्तीफा दे दिया। बाद में सीए को पता चला कि कंपनियों के रिटर्न और जीएसटी में गड़बड़ी की गई है, जिसके कारण उन्हें पेनल्टी भरनी पड़ी। कुल मिलाकर सीए को 11 लाख 64 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। कोर्ट के आदेश पर केस दर्जइंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ति सिंह तोमर ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ रिटर्न भरने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। आरोपी कर्मचारी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:57 pm

डिस्कॉम आपके द्वार शिविर में 400 कनेक्शन के आए आवेदन:50 ने मुफ्त बिजली योजना में पंजीकरण कराया, 55 कनेक्शन मौके पर जारी

जयपुर डिस्कॉम द्वारा धौलपुर डिवीजन में आयोजित 'डिस्कॉम आपके द्वार' विशेष शिविरों में ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इन शिविरों के तहत बुधवार को धौलपुर शहर, ग्रामीण और राजाखेड़ा उपखंडों में कुल 400 नए घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हुए। इसी दौरान 50 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए पंजीकरण कराया, जबकि 55 कनेक्शन मौके पर ही जारी किए गए। आज प्राप्त हुए 400 आवेदनों में से धौलपुर शहर में 25, धौलपुर ग्रामीण उपखंड में 155 और राजाखेड़ा उपखंड में 220 नए आवेदन शामिल हैं। ये आंकड़े कार्यक्रम की सफलता और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन की बढ़ती मांग को दर्शाते हैं। जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता (XEN) विवेक शर्मा के नेतृत्व में ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। XEN शर्मा ने डंडोली बिजलीघर पर जनसुनवाई की और बताया कि गैर-उपभोक्ताओं की पहचान करने और उन्हें बिजली कनेक्शन के लिए प्रेरित करने हेतु अभियंताओं और फीडर इंचार्ज की बैठकें आयोजित कर रूपरेखा तैयार की गई है। स्थानीय स्तर पर आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराने से लोगों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। XEN विवेक शर्मा ने बताया कि उनका लक्ष्य हर घर में बिजली कनेक्शन सुनिश्चित करना है। फीडर इंचार्ज को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे गैर-उपभोक्ताओं से संपर्क करें और उन्हें आवेदन व कनेक्शन प्राप्त करने में सहायता करें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। इसके अतिरिक्त, पुराने बकाया के कारण कटे हुए कनेक्शनों की भी जांच की जा रही है और बकाया राशि जमा कराने के बाद उन्हें पुनः जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक धौलपुर डिवीजन में कुल 3573 नए घरेलू आवेदन पत्र जमा किए जा चुके हैं और कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। इनमें धौलपुर शहर उपखंड में 834, धौलपुर ग्रामीण उपखंड में 1198 और राजाखेड़ा उपखंड में 1541 आवेदन पत्र शामिल हैं। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष औसतन दोगुने आवेदन पत्र जमा हुए हैं, जो योजना की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। XEN शर्मा ने बताया कि धौलपुर डिवीजन क्षेत्र में यदि कोई भी घरेलू कनेक्शन लेना चाहता है, तो वे संबंधित अधिकारी या फीडर इंचार्ज को कॉल कर सकते हैं। फीडर इंचार्ज उनके घर पहुंचकर कनेक्शन कराने में पूरी मदद करेंगे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:56 pm

MP दिनभर, 10 बड़ी खबरें:नक्सली मुठभेड़ में हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर शहीद, बगैर बीमा उड़ता रहा सीएम का हेलीकॉप्टर, कोकीन के साथ अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते हैं, एमपी में आज, क्या रहा खास...1. नक्सली मुठभेड़ में हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर शहीद बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए। उन्हें गोली लगी थी। एंटी नक्सल ऑपरेशन डीजीपी पंकज श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। डीजीपी ने बताया कि बुधवार को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। पढ़ें पूरी खबर 2. सीएम का हेलिकॉप्टर बिना इंश्योरेंस के उड़ता रहामुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस समय बिना बीमा वाले हेलिकॉप्टर से उड़ रहे हैं। सीएम इस हेलिकॉप्टर से प्रदेश की राजधानी के अलावा अलग-अलग जिलों में पहुंच रहे हैं। फ्रांस की कंपनी से खरीदे गए हेलिकॉप्टर के बीमा के लिए सरकार ने बीमा कंपनियों से 70 करोड़ रुपए के ऑफर मांगे थे, लेकिन कोई कंपनी आगे नहीं आई। पढ़ें पूरी खबर 3. प्रदेश में 10 से नीचे पारा, राजगढ़ सबसे ठंडा रहा मध्यप्रदेश में तेज ठंड का दौर बरकरार है। मंगलवार-बुधवार की रात प्रदेश के कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे ही रहा। राजगढ़ सबसे ठंडा दर्ज किया गया। यहां पारा 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल और इंदौर में पारे में फिर गिरावट हुई है। पढ़ें पूरी खबर 4. सत्संग केंद्र के चौकीदार ने महिला पर की टिप्पणीजूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सत्संग केंद्र के चौकीदार द्वारा पास की बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला पर अभद्र टिप्पणियां करने का मामला सामने आया है। महिला के वकील पति ने घटना के बाद पुलिस को 112 डायल पर सूचना दी। पुलिस चौकीदार को थाने ले गई। थाने में केस दर्ज कराने को लेकर करीब एक घंटे तक वकील और टीआई के बीच बहस होती रही। पढ़ें पूरी खबर 5. रीवा में शिक्षकों से मौत के बाद भी हाजिरी मांगी​​​​​​ रीवा में शिक्षा विभाग ने ई-अटेंडेंस सिस्टम के तहत कार्रवाई करते हुए 1500 से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस भेजे। इनमें तीन ऐसे शिक्षक भी शामिल हो गए, जिनकी मौत कई महीने या साल पहले हो चुकी है। नोटिस में शिक्षकों से पूछा गया कि वे एप पर हाजिरी क्यों नहीं लगा रहे। साथ ही तीन दिन में जवाब नहीं देने पर वेतन काटने की चेतावनी भी दी गई। पढ़ें पूरी खबर 6. अफ्रीकी महिला 31 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तारइंदौर में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक अफ्रीकी महिला को 31.85 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है। जांच में पता चला कि महिला स्टूडेंट वीजा पर भारत आई थी और मुंबई के नालासोपारा में रहती थी। वह बस से मुंबई से इंदौर कोकीन की सप्लाई करने आई थी। पढ़ें पूरी खबर 7. थाने से आधा किमी दूर लाठियों से दलित की पिटाईनर्मदापुरम में 5 बदमाशों ने दलित युवक पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। उसे बाल पकड़कर घसीटा, जमीन पर पटक दिया। गालियां दीं। युवक छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन बदमाशों को रहम नहीं आया। दोस्त बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की। राहगीरों के बीचबचाव करने पर धमकी देते हुए भाग निकले। पढ़ें पूरी खबर पॉजिटिव खबर 8. डॉक्टर ने कार रोककर बचाई युवक की जान बड़वानी में एक सरकारी डॉक्टर ने सड़क पर बेहोश पड़े एक व्यक्ति की जान बचाई। यह घटना बुधवार दोपहर करी रोड स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने हुई, जहां पत्नी और बच्चों के साथ जा रहा युवक अचानक सड़क पर गिर गया। घटना का वीडियो सामने आया है। ड्यूटी पर जा रहे डॉ. किशोर मुकाती ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और अंबू बैग की मदद से उसे CPR देना शुरू किया। पढ़ें पूरी खबर खबर जरा हटके 9. उज्जैन में कंबल ओढ़कर चोरी का अनोखा तरीकाउज्जैन कोतवाली थाना क्षेत्र में तेलीवाड़ा के समीप स्थित एक मोबाइल दुकान में रात को एक चोर ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी को चोरी का प्रयास किया। एक बदमाश ने दुकान के ओटले पर कंबल ओढ़कर सोने का नाटक किया और हथौड़ी व अन्य औजार से ताला तोड़ता रहा, लेकिन इंटर लॉक लगा होने से वह असफल हो गया। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगीपीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का नियमित संचालन गुरुवार से शुरू हो रहा है। उज्जैन, इंदौर, ओंकारेश्वर के बीच शुरू होने वाली हवाई सेवा से भगवान शिव के भक्त कम समय में एक साथ दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटकों को 5000 से 6500 रुपए तक चुकाने होंगे। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:56 pm

कॉलेज स्टूडेंट से रेप, जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गया:उदयपुर-जयपुर घुमाता रहा, पुलिस डिटेन कर लाई; सखी सेंटर में भर्ती

19 साल की कॉलेज स्टूडेंट ने अपने ही गांव के एक युवक पर रेप का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे मिलने बुलाया और फिर किडनैप कर ले गया। इसके बाद उसे उदयपुर और जयपुर लेकर घूमता रहा। यहां उसके साथ कई बार रेप किया। परिजनों ने युवती की मिसिंग रिपोर्ट दी थी। इसके बाद पुलिस युवती को जयपुर से डिटेन कर लाई। उसे सखी सेंटर में रखा गया है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ रेप हुआ है, लेकिन, पुलिस ने यहां लाने के बावजूद मेडिकल नहीं करवाया। मामला पाली जिले का खिंवाड़ा थाना इलाके का बुधवार का है। बोले- पहले नहीं बताई रेप की बात, दोबारा बयान लेंगे खिंवाड़ा SHO उगमराज सोनी ने बताया- पीड़िता के परिजनों ने उसकी मिसिंग रिपोर्ट 16 नवंबर को दर्ज करवाई थी। इसके बाद 17 नवम्बर को उसे जयपुर से डिटेन कर लाए। बयान में उसने अपने साथ रेप होने की बात नहीं कही थी और पिता के साथ जाने की इच्छा जताई थी। इस पर उसके परिजनों को सौंपना चाहा, लेकिन उन्होंने लड़की को साथ ले जाने से इनकार कर दिया। ऐसे में, पाली के सखी सेंटर में उसे रखा गया। अब वह अपने साथ रेप होने की बात कह रही है। तो उसके बयान फिर से लेकर उस हिसाब से रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू करेंगे। सालभर से कर रहा था ब्लैकमेल रिपोर्ट में युवती का आरोप है कि 27 नवंबर 2024 को युवक ने उससे दोस्ती की और बर्थडे के बहाने बुलाया था। यहां उसने कोल्डड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उससे अश्लील फोटो-वीडियो बनाए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर दोस्ती करने का दबाव बनाया। रिपोर्ट में बताया कि 14 नवंबर को युवक ने उसे मिलने बुलाया और अपने साथ कार में जबरदस्ती ले गया। जहां उसे सोजत, उदयपुर, मावली और जयपुर ले गया। जहां रुकने के दौरान उसकी इच्छा के खिलाफ उसके साथ कई बार रेप किया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:55 pm

अखिलेश मुक्ति मोर्चा के मेंबर आशीष की अग्रिम जमानत खारिज:शर्तों का पालन न करने पर कोर्ट ने दिए आदेश, दस्तावेज नहीं दे रहे थे

फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर एलएलबी में दाखिला लेने और वकालत करने के आरोपों का सामना कर रहे आशीष शुक्ला की अग्रिम जमानत कोर्ट ने खारिज कर दी है। बता दें कि कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे में 21 अप्रैल 2025 को सेशन कोर्ट ने आशीष शुक्ला को इस शर्त पर अग्रिम जमानत दी थी कि, केस के विवेचक द्वारा मांगे जाने पर वह उन्हें अपने मूल शै​क्षणिक दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया कि विवेचक के कई प्रयासों के बाद भी आशीष शुक्ला ने अग्रिम जमानत मिलने के बाद कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। जब भी विवेचक ने उनसे मूल शैक्षणिक दस्तावेज मांगे तो कभी दस्तावेजों के खोने तो कभी उनके गिरने और कभी मकान बदलने के कारण उनके न मिलने की बात कहकर विवेचक को टरकाते रहे। सुनवाई के दौरान सत्र न्यायाधीश ने बताया कि आशीष शुक्ला ने अग्रिम जमानत की शर्त का उल्लंघन किया है, जिसके आधार पर उनकी अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया गया है। गौरतलब है कि बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह की तहरीर पर कोतवाली में आशीष के खिलाफ फर्जी शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी, कूटरचना से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:55 pm

पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी:धार के 2 लाख से अधिक किसानों को लाभ; राज्यमंत्री बोलीं- किसान देश की रीढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। इस पहल से धार जिले के दो लाख से अधिक किसानों को सीधा लाभ मिला है। जिले के 2,31,024 किसानों के बैंक खातों में ₹46 करोड़ से अधिक की राशि सीधे अंतरित की गई, जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिला। केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने धार कृषि विज्ञान केंद्र से इस कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर महंत निलेश भारती, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने अपने संबोधन में किसानों को देश की रीढ़ बताया और उनके परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि धार जिले में रेलवे लाइन की सुविधा किसानों की प्रमुख आवश्यकता है, जिसे प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जा रहा है। ठाकुर ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की वास्तविक चिंता करते हैं। इसी के परिणामस्वरूप खाद, बिजली और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं में लगातार सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि के तहत ₹46 करोड़ से अधिक का वितरण किसानों के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए आरक्षण के निर्णय को भी उन्होंने ऐतिहासिक बताया। मंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने किसानों को ब्याजमुक्त ऋण, 24 घंटे बिजली और पर्याप्त अन्न भंडार जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। यह सभी उपलब्धियां किसानों की कड़ी मेहनत और सरकार के निरंतर सहयोग से संभव हुई हैं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:55 pm

CMHO ने शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने के निर्देश दिए:बारां में पल्स पोलियो अभियान की कार्यशाला, 23 नवंबर से अभियान

बारां में आगामी उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की तैयारियों को लेकर एक जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन सभागार में हुई। इस दौरान सभी संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना ने अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने शून्य से पांच साल तक के सभी बच्चों को 'दो बूंद जिंदगी की' पिलाने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। डॉ. सक्सेना ने बीसीएमओ को उपखंड स्तर पर बैठकें आयोजित कर सघन कार्ययोजना बनाने और उसके सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए धर्मगुरुओं से भी अपील करवाने को कहा। कार्यशाला के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधि डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 नवंबर को बूथों पर शुरू होगा। इसके बाद अगले दो दिनों तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। आरसीएचओ डॉ. जगदीश कुशवाह ने जानकारी दी कि अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके तहत 972 बूथ, 28 मोबाइल टीमें, 150 सुपरवाइजर और 1349 हाउस-टू-हाउस टीमों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त, 150 ट्रांजिट दलों के माध्यम से भी अभियान को सफल बनाने की सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की गई है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:54 pm

शराब ठेके को जबरन बंद कराया, FIR:धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर लोगों ने शटर गिराए थे, 5 नामजद और 15 अज्ञात पर केस

मथुरा में धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान के बाद शराब का ठेका जबरन बंद कराने पहुंचे हिंदूवादी युवकों के खिलाफ वृंदावन पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। वाइन शॉप के सेल्स मैन की शिकायत पर पुलिस ने 5 नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस अब मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सोमवार देर शाम किया था हंगामा रविवार की शाम को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दो शराब की दुकान का अपने उद्बोधन में जिक्र किया। इसके बाद सोमवार शाम को कुछ युवक गाड़ी से वृंदावन के प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा पर स्थित वाइन शॉप पर पहुंचे और वहां हंगामा करने लगे। इस दौरान यह युवक गाली गलौज भी कर रहे थे। इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकद्दमा हंगामे का वीडियो युवकों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वायरल किया। इसके बाद दुकान के सेल्स मैन जितेंद्र कुमार ने वृंदावन पुलिस से शिकायत की। जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने दक्ष चौधरी,अभिषेक ठाकुर, शिब्बो,कपिल के अलावा अक्कू पंडित के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। इसके अलावा 15 अज्ञात के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई। इन धाराओं में हुआ मुकद्दमा दर्ज पुलिस ने जितेंद्र की तहरीर पर 5 नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ धारा 191(2),352,351(3),127(2),131 और 324(4) में FIR दर्ज कर ली। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि अगर किसी को शिकायत है तो वह आवकारी अधिकारी से शिकायत करे। इस तरह अराजकता फैलाना गलत है। पुलिस अब इस मामले में जांच में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:53 pm

कोटा में रोड पर चेंबर से निकली आग, हड़कंप मचा-VIDEO:ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने ऑटो ड्राइवर्स को हटाया, गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे

कोटा के एरोड्रम सर्किल के पास चेंबर से हल्की आग दिखाई देने पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद पुलिस, नगर निगम के अग्निशमन विभाग की टीम व गेल गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना दोपहर सवा 4 बजे के आसपास हुई। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत ऑटो ड्राइवर्स को वहां से हटाया और कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर अधिकारी काम में जुटे हुए हैं। गैस कंपनी के अधिकारी पहुंचेमौके पर मौजूद ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल द्वारका लाल ने बताया- एरोड्रम सर्किल से घोड़े वाले बाबा सर्किल के बीच ट्रैफिक पुलिस की गुमटी लगी हुई है। वहां पास में कुछ ऑटो ड्राइवर्स गाड़ियों के साथ खड़े थे। उन्हें हटाने जैसे ही गया, वहां चेंबर में से हल्की आग निकलती दिखाई दी। तुरंत ऑटो ड्राइवर्स को वहां से हटाया और कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर नगर निगम की दमकल, जवाहर नगर थाने की टीम और गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। गैस लीकेज के कारण जांच रही कंपनीगेल गैस कंपनी के अधिकारी आनंद आर्य ने बताया- आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर टीम को मौके पर भेजा है। गैस की लाइन पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड से आ रही है। वहीं झालावाड़ रोड व सीएडी सर्किल की तरफ जा रही है। लीकेज हुआ या अन्य कारण रहे, इस बारे में जांच के बाद पता चलेगा। लाइन में कभी-कभी ऐसा हो जाता है, रिस्क जैसी बात नहीं।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:52 pm

सिरसा की प्रतिज्ञा ने राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण:गांव पहुंचने पर किया स्वागत, देहरादून में आयोजित हुई थी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप

देहरादून में 14 नवंबर को आयोजित 18वीं जूनियर नेशनल ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया चैंपियनशिप 2025 में सिरसा जिले के गांव अलीकां की प्रतिज्ञा वर्मा ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता। अल्टीयस स्पोर्ट्स स्कूल सिसाय हांसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रतिज्ञा, महेंद्र वर्मा की पुत्री हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि के बाद, बुधवार 19 नवंबर को अलीकां पहुंचने पर प्रतिज्ञा का भव्य स्वागत किया गया। नहर पुल कैंचियों पर नगर निवासियों ने उन्हें नोटों और फूलों की मालाएं पहनाईं। खुली गाड़ी में सवार प्रतिज्ञा के साथ इसी अकादमी की अन्य स्वर्ण पदक विजेता ममता लॉयल (रोड़ी) और जशिका श्योराण (बुढाभाना) भी मौजूद थीं। मालाएं पहनाकर ग्रामीणों ने किया स्वागत गांव में बस स्टैंड और डॉ. बीआर अंबेडकर चौक सहित विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने प्रतिज्ञा का मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उन्हें घर तक पहुंचाया। जशिका श्योराण और ममता लॉयल का भी सम्मान किया गया। स्वर्ण पदक जीतने पर प्रतिज्ञा वर्मा ने अपने पिता डॉ. महेंद्र वर्मा, माता वीरपाल कौर, कोच संजय सिहाग और अल्टीयस स्पोर्ट्स स्कूल को श्रेय दिया और आभार व्यक्त किया। 8वीं कक्षा से ही कुश्ती में थी रुचि दसवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा प्रतिज्ञा ने बताया कि 8वीं कक्षा से ही उनकी कुश्ती में रुचि थी। माता-पिता और कोच के सहयोग से उनका यह सपना पूरा हुआ है। उन्होंने भविष्य में राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अवसर मिलने पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने की इच्छा व्यक्त की। प्रतिज्ञा वर्मा, ममता लॉयल और जशिका बुढाभाना ने 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' अभियान के तहत माता-पिता से अपनी बेटियों को खेलों में भी पूर्ण अवसर प्रदान करने का आह्वान किया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:52 pm

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण:शाहबाद में गणना प्रपत्र वितरण व संग्रहण की प्रगति जांची

बारां जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल जनागल ने उपखंड शाहबाद का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने गणना प्रपत्रों के वितरण और संग्रहण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम सुनील कुमार और बीडीओ दीपचंद नागर भी उनके साथ मौजूद रहे। जनागल ने ग्राम पंचायत शाहबाद के भाग संख्या 143, 144, 145, ग्राम पंचायत शुभघरा के भाग संख्या 200, 201 और ग्राम पंचायत मुंडियर के भाग संख्या 195, 196, 202 व 203 सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण और भरे हुए फॉर्मों के पुनः संग्रहण की स्थिति का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं द्वारा भरे जाने वाले गणना प्रपत्रों की जांच की और बीएलओ तथा मतदाताओं को फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जनागल ने बीएलओ को प्रपत्रों में गलतियां सुधारने और नियमानुसार फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि गणना फॉर्मों का संकलन और डिजिटलाइजेशन समय पर तथा त्वरित गति से हो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि फील्ड दौरे के दौरान यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता गणना प्रपत्र भरने से वंचित न रहे, ताकि प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। उन्होंने प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए स्थापित हेल्प डेस्क से संपर्क करने और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारियों से भी इस कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:52 pm

रहटगांव के अस्पताल में स्टाफ कम होने पर प्रदर्शन:हरदा में सामाजिक संगठन के लोगों ने तीन दिन में सुधार करने की मांग

रहटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं और स्टाफ की कमी के विरोध में स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर तीन दिन के भीतर व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हाल ही में उचित इलाज न मिलने के कारण एक गर्भवती महिला को परेशानी हुई, जिसके बाद हरदा में उसके बच्चे की मृत्यु हो गई। यह घटना अस्पताल में लगातार स्टाफ की कमी के कारण हो रही समस्याओं को उजागर करती है। विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एक डॉक्टर की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। हालांकि, ग्रामीणों की मांग है कि तीन दिनों के भीतर पर्याप्त डॉक्टर और नर्सों की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही, स्वास्थ्य केंद्र में पीएम हाउस और पैथोलॉजी की सुविधा भी शीघ्र शुरू की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:50 pm

ब्यावर में 21 नवंबर को DEA फंड शिविर:'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान के तहत मिलेगी अनक्लेम्ड राशि में सहायता

भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देशानुसार, 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' जन-जागरूकता अभियान के तहत ब्यावर में 21 नवंबर, 2025 को जिला स्तरीय जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (DEA Fund) शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर अंबेडकर भवन में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। यह अभियान राजस्थान में 31 दिसंबर, 2025 तक जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य नागरिकों को उनकी अनक्लेम्ड जमा राशि और निवेश के प्रति जागरूक करना है। प्रदेशभर में ऐसे शिविर निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक जिले में अग्रणी जिला कार्यालय (Lead Bank) जिला कलेक्टर के नेतृत्व और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मार्गदर्शन में इस अभियान का संचालन कर रहा है। इसमें बैंक, बीमा कंपनियां, पेंशन संस्थान, सेबी और अवैतनिक निधि (IEPF) सहित सभी वित्तीय संस्थान सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। ब्यावर शिविर में नागरिकों को कई निशुल्क सेवाएं मिलेंगी। इनमें अनक्लेम्ड जमा राशि, बीमा दावों, डिविडेंड, शेयर और म्यूचुअल फंड से संबंधित सहायता शामिल है। इसके अतिरिक्त, केवाईसी अपडेट, दावा प्रपत्र भरने और दस्तावेज़ सत्यापन में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएं। उनका कहना है कि इससे लोग अपनी जमा पूँजी और निवेश से संबंधित अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकेंगे। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान ने भी इस अभियान के माध्यम से नागरिकों की पूंजी की सुरक्षा, उनके अधिकारों और प्रक्रियाओं को सुगम बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:49 pm

मानपुर के सुदीप सिंह चौहान की हत्या का मामला:थाना प्रभारी पर मिलीभगत के आरोप; हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग

श्योपुर जिले के मानपुर क्षेत्र में सुदीप सिंह चौहान की हत्या के मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मानपुर थाना प्रभारी रामनरेश सिंह कंसाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। बुधवार को महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिकरवार ने एसपी सुधीर अग्रवाल को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन दिया। समझौते और लेन-देन को लेकर सवाल ज्ञापन में बताया गया कि सुदीप सिंह ने जमीन विवाद की शिकायत पहले ही थाना प्रभारी को दी थी। आरोप है कि इसके बाद थाना प्रभारी ने आरोपियों से कथित रूप से 14 लाख रुपए में समझौता कराया। महासभा का दावा है कि सुदीप सिंह ने 7 लाख रुपए नकद और 7 लाख रुपए का चेक थाना प्रभारी की मौजूदगी में दिए थे। इसी शाम उनकी हत्या कर दी गई। अस्पताल भेजने में देरी का आरोप संगठन का कहना है कि घायल सुदीप सिंह थाने पहुंचे थे, लेकिन थाना प्रभारी ने उन्हें तुरंत अस्पताल न भेजकर करीब दो घंटे थाने में बैठाए रखा। रात 9 बजे के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ती चली गई और उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पक्षपात के भी आरोप लगाए महासभा ने आरोप लगाया कि समझौते के दौरान थाना प्रभारी ने आरोपियों को बैठने के लिए कुर्सी दी, जबकि सुदीप सिंह को खड़ा रखा गया। संगठन ने इसे पक्षपात और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग संगठन ने पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया है कि थाना प्रभारी रामनरेश कंसाना के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज किया जाए। साथ ही पूरे मामले की किसी न्यायिक एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सुदीप सिंह चौहान को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:46 pm

पेटलावद के सांदीपनि विद्यालय से 19 सदस्यीय दल रवाना:लखनऊ में 19वीं राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी में करेगा प्रतिनिधित्व

झाबुआ जिले के पेटलावद स्थित सांदीपनि विद्यालय से 19 सदस्यीय दल को 19वीं राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी के लिए विदाई दी गई है। यह जम्बूरी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित होगी। विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने तिलक लगाकर दल को रवाना किया। इस दल में कुल 16 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 8 स्काउट और 8 गाइड हैं। इनके साथ, दल का मार्गदर्शन करने के लिए 2 स्काउटर और 1 गाइडर भी लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। यह दल झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। सांदीपनि विद्यालय के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि उसका इतना बड़ा दल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन करेगा। यह आयोजन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के मंच पर अनुभव प्राप्त करने का अवसर देगा। दल की रवानगी से पहले विद्यालय प्रांगण में एक गरिमापूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य पी.एल. चौहान ने अपने संबोधन में बच्चों को अनुशासन, टीम भावना और अपने जिले की संस्कृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल एक शिविर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का मंच है। शिक्षकों ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का उत्साह और गर्व स्पष्ट रूप से झलक रहा था। दल जम्बूरी में विभिन्न सांस्कृतिक, साहसिक और शैक्षिक गतिविधियों में हिस्सा लेगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:46 pm

जांजगीर-चांपा में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस आरक्षकों को चकमा देकर हुआ था फरार, खेतों में छिपा मिला

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी महावीर कंवर (40 वर्ष) को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रविवार को कोर्ट में पेशी के दौरान तीन पुलिस आरक्षकों को चकमा देकर भाग निकला था। महावीर कंवर निवासी कटनाई के खिलाफ अकलतरा थाने में दुष्कर्म का गंभीर मामला दर्ज है। इसी मामले की सुनवाई के लिए उसे अकलतरा न्यायालय लाया गया था, जहां से वह फरार हो गया था। फरारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देश पर फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अकलतरा, जांजगीर और डभरा क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें भेजी गईं। गांव कटनाई में छिपा था फरार आरोपी पुलिस लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों, रिश्तेदारों और खेत-खार के इलाकों की निगरानी कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि महावीर कंवर पिछले दो दिनों से अपने गांव कटनाई के खेतों के पास छिपा हुआ है। इस सूचना पर थाना प्रभारी अकलतरा, निरीक्षक भास्कर शर्मा ने तत्काल टीम बनाकर इलाके की घेराबंदी की। देर शाम खेतों की तरफ की झाड़ियों में दबिश दी गई और महावीर कंवर को बिना किसी विरोध के गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार, आरोपी महावीर कंवर पकड़े जाने के डर से अपना मोबाइल फोन बंद रख रहा था और रात में ही अपनी जगह बदल रहा था ताकि पुलिस उसे ट्रैक न कर सके।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:43 pm

बेटे की चाहत में मासूम बच्ची को नदी में फेंका:पिता घुमाने के बहाने निकला था, बोला- दो लड़कियां पहले से थीं, अब लड़का चाहिए था

जौनपुर में पिता ने अपनी 18 महीने की बेटी को गोमती नदी में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी पिता को हिरासत में लिया। बच्ची की तलाश शुरू कराई। पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि वह बेटा चाहता था। उसके दो बेटी पहले से ही हैंं, जब तीसरी भी बेटी पैदा हुई तो मुझे गुस्से आया गया। मैं अब तीसरी बेटी को नहीं पालना चाहता था। बच्ची को घुमाने के बहाने घर से लेकर निकला और मौका मिलते ही उसे नदीं में फेंक दिया। मामला केराकत थाना क्षेत्र के खड़गसेनपुर गांव का है। तीन बेटियों का पिता था आरोपी खरगसेनपुर निवासी अशोक विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनक पत्नी ने 18 महीने पहले बेटी काे जन्म दिया था। परिवार ने उसका नाम रुतबी रखा था। रुतबी 3 बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी बड़ी बहन आकांक्षा (18) और सृष्टि (13) है। बच्ची को घूमाने के बहाने घर से निकला था बच्ची की मां संजू विश्वकर्मा ने बताया– अशोक सुबह करीब 7 बजे रुतबी को घुमाने के बहाने घर से लेकर निकला था। काफी देर बाद जब बड़ी बेटी आकांक्षा ने पति को फोन कर घर आने को कहा, तो उन्होंने थोड़ी देर में आने की बात कही। इसी दौरान, गांव के एक व्यक्ति ने परिवार को बताया घर से एक किलोमीटर दूर अशोक को गोमती नदी के किनारे बच्ची के साथ देखा गया है। गांव वालों ने बच्ची के साथ पिता को देखा परिवार को शक हुआ, क्योंकि घर में तीसरी बेटी के जन्म को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। पत्नी के अनुसार, अशोक को बेटा चाहिए था। इसी बात को लेकर घर में अक्सर लड़ाई होती थी। तलाश के दौरान गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने अशोक को रुतबी के साथ नदी किनारे देखा है। लोगों ने अशोक को पकड़ा, बड़ी बेटी ने बुलाई पुलिस पत्नी संजू जब वह मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने अशोक को पकड़ रखा था। वहीं लोगों ने बताया कि अशोक ने बेटी रुकती को नदी में फेंक दिया है। सुबह नौ बजे संजीव की बेटी आकांक्षा विश्वकर्मा (18) ने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ अजीत रजक और कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह समेत पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। गोताखोरों और नाव की मदद से बच्ची की तलाश शुरू अशोक को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया। नदी में गोताखोरों और नाव की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी की पत्नी संजू विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया- उनके पति को बेटा चाहिए था, जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अशोक ने मार्च 2025 में भी रुतबी को रजाई में ढककर मारने की कोशिश की थी। रुबती का जन्म सितंबर 2024 में हुआ था। अशोक और संजीव की बड़ी बेटी सृष्टि विश्वकर्मा (14) ने बताया- उनके पिता छोटी बहन रुतबी को कभी खिलाते नहीं थे। कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया आरोपी पिता से पूछताछ जारी है। पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ------------------------ ये भी पढ़ें... शादी से 20 दिन पहले किया गर्लफ्रेंड छात्रा का मर्डर:इंस्टाग्राम पर 13 बार यूजरनेम बदला, मोबाइल फॉर्मेट किया; प्रयागराज के शातिर फौजी की कहानी प्रयागराज में फौजी ने 17 साल की छात्रा की हत्या अपनी शादी से 20 दिन पहले कर दी। 10 नवंबर को शहर से 15Km दूर बाग में छात्रा को मारकर लाश को जमीन में गाड़ दिया। 5 दिन बाद कुत्तों ने जमीन खोद डाली। छात्रा के हाथ और सिर के बाल दिखने लगे। यही वो यू-टर्न था, जिससे पुलिस छात्रा की लाश तक पहुंच सकी। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:42 pm

कोटपूतली में मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई जयंती:छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए किया प्रेरित

कोटपूतली में रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर राजकीय कन्या कॉलेज में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की तीनों इकाइयों द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आर.पी. गुर्जर ने की, जबकि कार्यक्रम में आरबीआई की सहायक महाप्रबंधक मृदुला माहेश्वरी मुख्य अतिथि रहीं। रानी लक्ष्मीबाई के योगदान पर चर्चा, छात्राओं को दी प्रेरणा कार्यक्रम की शुरुआत रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद उनके जीवन, संघर्ष और स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने छात्राओं को देश के विकास और समाज सुधार में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि मृदुला माहेश्वरी ने छात्राओं से रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी साहस और दृढ़ता बनाए रखना ही सच्चा नेतृत्व है। उन्होंने कहा कि तात्या टोपे, मंगल पांडे और नाना साहब जैसे क्रांतिकारियों के साथ रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं ने भी देश के लिए प्राणों की आहुति दी और इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति कार्यक्रम में प्रो. विमल कुमार यादव, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. जगराम गुर्जर और डॉ. रीतिका जैन सहित बड़ी संख्या में छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से जुड़े प्रसंगों पर भी अपने विचार साझा किए। यह आयोजन न केवल छात्राओं के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को समझने का अवसर भी प्रदान किया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:41 pm

भिलाई सहकारी बैंक में 79 लाख गबन का केस:राशि वापस नहीं मिलने से किसानों ने दोबारा थाने पहुंचकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की

दुर्ग जिले के भिलाई-3 स्थित सेवा सहकारी बैंक और सोमनी सेवा सहकारी समिति में किसानों के लगभग 79 लाख रुपए के गबन का मामला एक साल पहले दर्ज हुआ था। हालांकि, अब तक पीड़ित किसानों को उनकी राशि वापस नहीं मिली है। इससे परेशान किसानों ने गुरुवार को फिर से थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित शिकायत सौंपी। किसानों ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में बताया कि बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुरेंद्र सिंह भुवाल, समिति अध्यक्ष रामनारायण वर्मा और समिति प्रबंधक नीति दीवान ने मिलीभगत की। FD और खातों से 24 लाख निकाले उनका कहना है कि इन तीनों ने किसानों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और खातों से लगभग 24 लाख रुपए अवैध रूप से निकाले। कुल मिलाकर करीब 79 लाख रुपए की राशि का गबन किया गया है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि बैंक कर्मी गजानंद शिर्के ने किसानों से लगभग 20 लाख रुपए बैंक में जमा कराए थे। झूठे आश्वासनों का आरोप किसानों को इसकी रसीद भी दी गई थी, लेकिन यह पैसा भी उन तक नहीं पहुंचा और तीनों पदाधिकारियों ने इसका दुरुपयोग किया। किसानों का आरोप है कि गबन उजागर होने के बाद बैंक प्रबंधन और समिति के पदाधिकारियों ने कई बार आश्वासन दिए। उन्हें बताया गया कि मामले की विभागीय जांच चल रही है और जल्द ही पैसा लौटा दिया जाएगा। शादी से पहले कर्ज लेने की नौबत- किसान लेकिन 6-7 महीने बीत जाने के बाद भी न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही उनकी रकम वापस की गई। एक पीड़ित किसान ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उनकी बेटी की शादी 28 नवंबर को है। उन्होंने चार साल में 3 लाख 21 हजार रुपए बचाए थे, जो गबन कर लिए गए। अब उन्हें शादी की तैयारी के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। किसान शत्रुघ्न लाल यादव ने बताया कि उनका 85 लाख रुपए का लेन-देन इससे प्रभावित है, जबकि किसान किसन वर्मा ने 7 लाख रुपए की देनदारी न मिलने की बात कही। किसानों का कहना है कि गजानंद शिर्के ने 24 लाख रुपए वापस कर दिए थे, पर उसमें शामिल उनकी वह राशि भी समिति ने अब तक उन्हें नहीं लौटाई। बैंक प्रबंधक, समिति अध्यक्ष और प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग किसानों ने आरोप लगाया कि केस दर्ज होने के बाद भी वास्तविक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही। वे चाहते हैं कि बैंक प्रबंधक, समिति अध्यक्ष और समिति प्रबंधक को नामजद कर कड़ी कार्रवाई की जाए और सभी किसानों का पैसा वापस दिलाया जाए। उन्होंने मांग की कि मामले में IPC की धारा 420, 409, 467, 468, 473 के तहत कठोर कार्रवाई की जाए और बड़े स्तर की आर्थिक हेराफेरी होने के कारण PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के अंतर्गत भी जांच की जाए। आरोपियों के खिलाफ अभियोग पत्र किया गया था पेश- पुलिस पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि सेवा सहकारी समिति सोमनी और सहकारी बैंक भिलाई-3 में कुछ माह पहले एक केस दर्ज किया गया था, जिसमें किसानों के खाते और एफडी से गबन की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में अभियोग पत्र भी पेश कर दिया था। उन्होंने बताया कि किसानों की ओर से अब नई शिकायत दी गई है कि समिति प्रबंधक सुरेंद्र सिंह भुवाल और समिति अध्यक्ष रामनारायण वर्मा की भी इसमें भूमिका है। शिकायत की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:40 pm

ब्यावर में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती मनाई:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को किया याद

ब्यावर में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने लायंस गार्डन, नगर परिषद कार्यालय के सामने एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक रांका ने की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। प्रदेश सचिव कल्पना भटनागर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी में एकता, अनुशासन और संगठन की शक्ति पर जोर दिया। उन्होंने भाजपा की जनविरोधी नीतियों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का आह्वान किया। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाएं आमजन के कल्याण का आधार रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं को फिर से धरातल पर लाने के लिए संगठित प्रयास करने का आग्रह किया। महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव राजकुमारी तंवर, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव भुवनेश शर्मा, पूर्व पार्षद श्याम सुंदर शर्मा, डॉ. अरविंद माथुर, बालूराम सेन, अशोक मूंदड़ा और पप्पू पहलवान सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा आज देश की प्राथमिक आवश्यकता है। इन नेताओं ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी अभियान' के खिलाफ संघर्ष को लोकतंत्र की आत्मा को सुरक्षित रखने का प्रयास बताया और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सहयोग देने का आह्वान किया। पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र तुनगरिया ने बताया- कार्यक्रम में निवर्तमान पार्षद राजेश शर्मा, गिरधारी पोपावत, भारत बाघमार, राजेंद्र तुनगरिया, घनश्याम फुलवारी, अजय स्वामी, राम यादव, सिकंदर काठात, एडवोकेट मगन सोलंकी, शैलेश शर्मा, सी.पी. शर्मा, मनीष सांखला, मेघराज बोहरा, रामेश्वर मेवाड़ा, सतीश जाग्रत और बाबूलाल पंवार सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:39 pm

फूंक मारने से पता चलती है फेफड़ों की ताकत:मेरठ में डॉ. वीरोत्तम तोमर बोले- COPD खतरनाक बीमारी, जरूरत और आदत में समझें फर्क

मेरठ में बुधवार को विश्व COPD दिवस पर डॉ वीरोत्तम द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और बीमारी के संबंध में जागरूक करने के लिए एक प्रेस वार्ता हुई। इस कैंप में बड़ी संख्या में लोगों के फेफड़ों से संबंधित बीमारी का इलाज करते हुए जांच की गई। छाती रोग विशेषज्ञ डॉ वीरोत्तम तोमर ने बताया कि अकसर 40 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को सांस फूलना, बलगम , खांसी की समस्या होने लगती है जिसे वह लापरवाही में गंभीरता से नहीं लेते हैं। इसके बाद यह समस्या COPD का रूप ले लेती है। अगर किसी को इस प्रकार की समस्या है तो उसे COPD की जांच जरूर करानी चाहिए। आदत और जरूरत में समझे फर्क उन्होंने कहा कई बार लोग इन्हेलर जैसे उपकरण को ऐसा समझते हैं कि इसकी आदत हो जाती है लेकिन यह सोच बिल्कुल गलत है। हमारे शरीर को जिस की जरूरत होती है वह अगर उसे दी जाए तो उसका कोई गलत प्रभाव नहीं होता है। हमे यह बात समझनी चाहिए कि किस चीज की हमारे शरीर को आदत है और किसकी हमे जरूरत है। फूंक मारने से पता चल रही बीमारी डॉ वीरोत्तम तोमर ने बताया कि आज कल ऐसे उपकरण ऐसे आ रहे हैं जिनसे मात्र फूंक मारने से फेफड़ों के अंदर की ताकत और उनसे संबंधित बीमारी का पता चल जाता है। अगर शुरूआती समय में ही बीमारी का पता चल जाए तो उसका इलाज और भी सटीक और जल्दी संभव हो जाता है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:38 pm

सचिव रेखा यादव ने धौलपुर बाल गृह का निरीक्षण किया:मूलभूत सुविधाओं और केस पैरवी की जानकारी ली

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रेखा यादव ने 19 नवंबर 2025 को राजकीय बाल संप्रेषण एवं शिशु गृह धौलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गृह में कुल 11 विधि से संघर्षरत किशोर, 1 देखरेख एवं संरक्षण बालक और 3 शिशु उपस्थित मिले। सचिव रेखा यादव ने बाल अपचारियों से मूलभूत सुविधाओं, शौचालय और स्नानघर की साफ-सफाई के संबंध में जानकारी ली। विधि से संघर्षरत किशोरों से उनके केस की पैरवी के संबंध में पूछताछ करने पर प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि सभी किशोरों के पास अधिवक्ता उपलब्ध हैं। बच्चों से खेलकूद और पढ़ाई के बारे में भी पूछा गया, जिस पर कुछ बालकों ने अपनी परीक्षाओं के बारे में बताया। सचिव ने बच्चों को पुरानी गलत आदतें छोड़कर अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। देखरेख एवं संरक्षण वाले बालक से बातचीत करने पर उसने अपनी हाथ से बनी पेंटिंग दिखाई। उसकी पढ़ाई के बारे में पूछने के बाद, अधीक्षक को बच्चे को रंग और पेंटिंग के कागज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। तीन शिशु बालकों के बारे में अधीक्षक ने बताया कि उनका कारा पोर्ट पर पंजीकरण हो चुका है और समयावधि पूरी होने पर उन्हें दत्तक गृह में भेज दिया जाएगा। सचिव ने उनकी देखरेख के बारे में भी जानकारी ली। सचिव ने अधीक्षक को पाकशाला और शौचालयों की उचित एवं नियमित सफाई, बच्चों के लिए मच्छरदानी, स्वच्छ बिस्तर और गर्म कपड़ों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। किशोरों के खेलकूद संबंधी मनोरंजन के लिए भी प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे संचालित पाए गए। इस अवसर पर प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट नीतू, किशोर गृह अधीक्षक मुरारीलाल मीणा, कनिष्ठ सहायक संजय, केयर टेकर राकेश कुमार शर्मा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टेनो राहुल डंडौतियां सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:37 pm

गुरु नानक चौकी प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर:गोंडा में अवैध बस स्टैंड पर आईजी ने एसपी को कार्रवाई दिए निर्देश

गोंडा में देवी पाटन रेंज के आईजी अमित पाठक ने गुरु नानक चौकी क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। आईजी ने चौकी प्रभारी विकास गुप्ता सहित 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को कार्रवाई लागू करने के लिए कहा गया है। आईजी ने सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करवाई है। चौराहों पर डग्गामारी और जाम की शिकायतें थीं गंभीर निरीक्षण के दौरान सामने आया कि गुरु नानक चौकी के निकट प्रमुख चौराहों पर निजी बसें और डग्गामार वाहन खड़े होकर खुलेआम सवारियां भर रहे थे। इससे जाम की स्थिति रोज बनती थी। जिला महिला अस्पताल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाने वाले लोग प्रभावित हो रहे थे। पुलिसकर्मी इस व्यवस्था पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहे थे आईजी ने मौके पर की कार्रवाई निरीक्षण के दौरान आईजी अमित पाठक ने दो निजी बसें, आठ छोटी सवारी गाड़ियां को जब्त कर सीज कर दिया। इसके बाद उन्होंने शहर के प्रमुख स्थान गुरु नानक चौराहा, एलबीएस चौराहा, रोडवेज बस स्टॉप, बहराइच रोडपर बिना वर्दी अभियान (सिविल ड्राइव) चलाया और डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की। अवैध टैक्सी स्टैंड बन चुके थे बड़े चौराहे छापेमारी में पाया गया कि कई कार और बस चालक मुख्य चौराहों पर अवैध रूप से वाहन खड़ा कर अनौपचारिक टैक्सी स्टैंड चला रहे थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। आम जनता परेशान थी। परिवहन निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा था। आईजी अमित पाठक ने कहा कि लापरवाही बेहद गंभीर है। इसलिए पूरी चौकी को लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सख्त चेतावनी दी कि ऐसी अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:36 pm

बहादुरगढ़ में अवैध कॉलोनी में तोड़ा निर्माण:रोड नेटवर्क और सीवर लाइन ध्वस्त, नगर परिषद की टीम ने की कार्रवाई

बहादुरगढ़ में नगर परिषद ने शहर के पटेल नगर क्षेत्र में लगभग दो एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की। नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी में बनाई गई सड़क नेटवर्क को उखाड़ दिया और जेसीबी की मदद से सीवर लाइन को भी ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक डीपीसी तोड़ते हुए निर्माण गतिविधियों को पूरी तरह रोक दिया गया। यह कार्रवाई नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल के नेतृत्व में की गई। टीम में एमई जोगेंद्र सिंधु, भवन निरीक्षक विवेक जैन और एसआई सुनील हुड्डा सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। टीम ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमोदन के की जा रही किसी भी प्रकार की कॉलोनी निर्माण गतिविधि पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में अवैध कालोनी काटना गैर कानूनी नगर परिषद अफसरों का कहना है कि शहर में अवैध रूप से कॉलोनियों का विस्तार न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि भविष्य में बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती भी बन सकता है। परिषद ने चेतावनी दी है कि नियमों के विपरीत किसी भी प्रकार की अवैध कॉलोनी विकसित की गई तो उसके विरुद्ध तुरंत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। देखें, अवैध कालोनी पर कार्रवाई के कुछ फोटो...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:35 pm

करनाल में प्रदेश के राइस मिलरों की मीटिंग:किसान नेता बोले-धान घोटाले को दबाने की कोशिश, मीडिया के सामने आने से बचे प्रदेश अध्यक्ष

हरियाणा की राइस मिलों में चल रही फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद से मिलरों में हड़कंप की स्थिति बनी है। बुधवार को हरियाणा राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी और मिलर करनाल में एकत्रित हुए। जहां पर लंबे समय तक उनकी मीटिंग हुई। हालांकि मीटिंग का मुद्दा तो यह था कि सरकार करनाल में भी जल्दी धान की पीवी शुरू करवाए, ताकि चावलों की डिलीवरी का काम शुरू किया जा सके। वहीं इस मीटिंग को लेकर किसान नेता बहादुर मैहला ने इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य धान घोटाले को दबाने और सरकार पर दबाव बनाने का उद्देश्य बताया है। मैहला ने कहा कि राइस मिलरों द्वारा जो मीटिंग रखी है उसका यही कारण है जिन्होंने फर्जी गेट पास काटकर करोड़ों रुपए का घोटला किया है, उन मिलरों को बचाया जा सके। वही जब इस संबंध में मीडिया ने प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने मीडिया के सामने आने से इनकार कर दिया। करनाल जिले में पीवी शुरू नहीं हुई राइस मिल एसोसिएशन की बैठक में फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर मंथन हुआ। एसोसिएशन के जिला प्रधान राजकुमार गुप्ता की माने तो प्रदेशभर में पीवी शुरू हो चुकी है, लेकिन करनाल जिलें अभी तक पीवी शुरू नहीं हुई है। राइस पीवी होने के बाद ही हमारा राइस लगेगा। हमारी पीवी जल्दी हो जाए और उसके बाद हम चावल सरकार को दे। दूसरी बात, जो माल बाहर पड़ा हुआ है, उसको सुखाने के लिए बहुत बड़ी फड़ चाहिए और कई बार किराए पर भी कच्चा फड़ लेना पड़ता है। बीती 14 नवंबर को सरकार की तरफ से चिट्ठी भी आई है और जब तक सरकार गिनती नहीं करेगी, तब तक हमारा काम शुरू नहीं होगा। गलत आदमी के साथ नहीं है एसोसिएशन इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गलत है एसोसिएशन उसके साथ नहीं है। उस पर सरकार अपना काम कर रही है। कोई व्यक्ति सही है और उसके साथ गलत हो रहा है तो हम उसके साथ हैं। सरकार से हमारी विनती है कि हमारी पीवी शुरू करवाई जाए ताकि हम डिलीवरी शुरू कर सके। जिला प्रधान ने बताया कि यह मीटिंग जिला स्तरीय थी, लेकिन बाद में इस मीटिंग में प्रदेश मिलरों को भी बुला लिया गया, ताकि दुख- सुख की बातें हो सके और छोटे छोटे मुद्दों के समाधान को लेकर मंथन किया जा सके।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:35 pm

घर में अकेली 12वीं की छात्रा ने सुसाइड किया:माता-पिता बड़ी बेटी के ससुराल गए थे, भाई मजदूरी करने चला गया था, लोगों ने दी सूचना

अलवर में 12वीं कक्षा की छात्रा ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वह घर में अकेली थी। उसके माता-पिता बड़ी बेटी के ससुराल गए हुए थे। वहीं भाई भी काम पर गया था। अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के खेड़ली सैयद गांव में यह घटना बुधवार सुबह हुई। सुसाइड का कारण पता नहीं चला है। परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस जांच करेगी। परिवार के लोगों ने फोन पर दी सूचनाछात्रा के पिता सुभाष ने बताया- उसकी 19 साल की बेटी महक बुधवार को घर पर अकेली थी। वह खुद पत्नी के साथ किसी काम से बड़ी बेटी के ससुराल भिवाड़ी चले गए थे। बेटा भी मजदूरी पर चला गया था। बाद में परिवार के लोगों ने फोन कर बताया कि बेटी महक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। परिवार के लोग महक को तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुसाइड की सूचना उद्योग नगर थाना पुलिस को अस्पताल से मिली। हेड कांस्टेबल रण सिंह ने बताया- सानिया अस्पताल से बालिका की मौत की सूचना मिली थी। पोस्टमाॅर्टम कराने के लिए बुलाया है। उन्होंने बताया- मामले में जांच की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:30 pm

मदार-पालनपुर रेलवे ट्रेक पर होगा तकनीकी कार्य:23 और 24 नवंबर को चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई रेगुलेट होंगी

उत्तर पश्चिम रेलवे ने अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर मारवाड़-आउवा स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 590 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इस तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार इस कार्य से कई रेलसेवाएं प्रभावित होंगी। इनमें दो रेलसेवाएं रद्द की गई हैं। गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 23 नवंबर 2025 को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 24 नवंबर 2025 को रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त कुछ रेलसेवाएं रेगुलेट भी की जाएंगी। गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 23 नवंबर 2025 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह अजमेर-मारवाड़ जंक्शन के बीच 1 घंटे रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा जो 23 नवंबर 2025 को साबरमती से चलेगी, वह पालनपुर-मारवाड़ जंक्शन के बीच 25 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:28 pm

सीकर में युवती का किडनैप, परिवार खेत में था:पिता बोले- घर में अकेली थी बेटी; बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप

सीकर में 20 साल की युवती को बहला-फुसलाकर किडनैप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवार ने आज सीकर जिला एसपी को ज्ञापन देकर युवती की बरामदगी करवाने और नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। युवती के पिता ने ज्ञापन देकर बताया कि 17 नवंबर को उनकी बेटी को महबूब खान बहला फुसला कर किडनैप कर ले गया। उस समय घर के सभी लोग खेत में काम करने गए हुए थे। बेटी घर पर अकेली थी।रिपोर्ट सीकर जिले के पुलिस थाने में दर्ज है। परिजनों ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द युवती की बरामदगी और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 5:26 pm