कौशांबी डीएम ने नहर सिल्ट सफाई का निरीक्षण किया:सहायक अभियंता से लापरवाही पर मांगी स्पष्टीकरण
कौशांबी के जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने बुधवार शाम सिराथू में नहर के सिल्ट सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर जाकर कार्यों का जायजा लिया। यह निरीक्षण जनपद के विभिन्न किसान संगठनों द्वारा की गई शिकायतों के बाद किया गया। किसानों ने कुछ दिनों पहले नहरों में सिल्ट सफाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था और कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा था। उनका आरोप था कि कार्यदायी संस्था नहरों में सिल्ट सफाई का काम अधूरा छोड़ रही है। किसान संगठनों की इन्हीं शिकायतों पर डीएम ने बुधवार को सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता से नहर की सिल्ट सफाई से संबंधित आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि सिल्ट सफाई का कार्य समय पर और ठीक तरीके से पूरा किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि यदि सिल्ट सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए।
भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों में गुरुवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें दीपड़ी, समरधा, दानिश हिल्स, सर्वधर्म, सांई नाथ कॉलोनी, भानपुर, मालीखेड़ी, विजय नगर, पटेल नगर, शिव नगर, बसंत कुंज, भारत नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। इन इलाकों में पड़ेगा असर
मथुरा में बुधवार को सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। चालकों ने रूट निर्धारण और पंजीकरण शुल्क में कथित मनमानी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन ई-रिक्शा संचालक समिति के बैनर तले किया गया। प्रदर्शनकारी चालकों का आरोप है कि नगर निगम वार्षिक पंजीकरण शुल्क के नाम पर अधिक वसूली कर रहा है, लेकिन इसके बदले उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है। उनका यह भी कहना है कि रूट निर्धारण की अपारदर्शी व्यवस्था के कारण उनका शोषण हो रहा है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ गया है। चालकों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। ई-रिक्शा संचालक समिति के अध्यक्ष ताराचंद गोस्वामी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। गोस्वामी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वृंदावन क्षेत्र में रूट निर्धारण के नाम पर चालकों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने पंजीकरण शुल्क में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद यात्रियों के लिए सुव्यवस्थित रूट, स्टैंड या अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी पर चिंता जताई। गोस्वामी ने कहा कि महंगाई से जूझ रहे ई-रिक्शा चालकों के लिए नगर निगम की यह नीति अन्यायपूर्ण है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को सुनने के बाद एक सप्ताह के भीतर समाधान का आश्वासन दिया है। समिति ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही निर्णय लेकर ई-रिक्शा चालकों को राहत प्रदान करेगा।
कलेक्ट्रेट में भूकंप आपदा की मॉक ड्रिल:बनारस की NDRF टीम ने बचाव के तरीके समझाए
शिवपुरी मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को भूकम्प आपदा से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बनारस से आई 11वीं एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) टीम ने यह अभ्यास किया, जिसमें असिस्टेंट कमांडेंट एस.ए. सिकंदर, उपनिरीक्षक राम सिंह और अजय सिंह सहित अन्य जवान शामिल रहे। इस दौरान टीम ने भूकम्प की स्थिति में लोगों को बचाने और फंसे हुए व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। जवानों ने दिखाया कि इमारत ढहने की स्थिति में ऊपर या अंदर फंसे लोगों को कैसे सुरक्षित निकाला जाता है। इसके लिए कटिंग उपकरणों और अन्य विशेष बचाव साधनों का उपयोग समझाया गया। एनडीआरएफ टीम के उपनिरीक्षक राम सिंह ने बताया कि इस भूकम्प आधारित मॉक अभ्यास का उद्देश्य सभी संबंधित एजेंसियों को आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के तरीके समझाना था। उन्होंने कहा कि आपदा के समय एनडीआरएफ की भूमिका, विभिन्न विभागों और अन्य हितधारकों की जिम्मेदारियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। राम सिंह के अनुसार, यदि कोई भवन क्षतिग्रस्त होकर गिर जाए और उसमें लोग फंस जाएं, तो उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से जिला प्रशासन और आम जनता को भूकम्प जैसी आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहने का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।
सहारनपुर में बुजुर्ग को घर से बेदखल करने का आरोप:बेटे को फंसाने का भी आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश
सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचे देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद अहमद ने बुधवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपने ही घर में रहने नहीं दिया जा रहा है और परिवार के पुरुष सदस्यों के घर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बुजुर्ग मोहम्मद अहमद के अनुसार कुछ लोग लंबे समय से उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। वे लगातार घर और संपत्ति पर कब्जा करने का दबाव बना रहे हैं। मोहम्मद अहमद ने यह भी आरोप लगाया है कि लगभग छह माह पहले विपक्षी पक्ष ने उनके पुत्र मोहम्मद अदनान को एक झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवा दिया था। उनका मानना है कि ऐसा परिवार को कमजोर करने और अपनी दबंगई जारी रखने के उद्देश्य से किया गया। बुजुर्ग के अनुसार, बेटे की गिरफ्तारी के बाद विपक्षीगण की हिम्मत बढ़ गई है। वे आए दिन घर आकर गाली-गलौज करते हैं, धमकियाँ देते हैं और महिलाओं के साथ अभद्रता का प्रयास करते हैं। परिवार के पुरुषों को घर में प्रवेश न करने देने के कारण बुजुर्ग की देखभाल भी प्रभावित हो रही है। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस संबंध में कई बार स्थानीय पुलिस को शिकायतें दी गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लगातार बढ़ती परेशानी के कारण मोहम्मद अहमद ने एसएसपी आशीष तिवारी को प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने अपनी जान-माल की सुरक्षा और विपक्षीगण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी आशीष तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली देहात पुलिस को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश भी जारी किए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा है और विपक्षी पक्ष की ओर से दबाव लगातार बढ़ रहा है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने बुधवार को शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया। नगर आयुक्त जग प्रवेश के नेतृत्व और अपर नगर आयुक्त सौरव अग्रवाल की उपस्थिति में पुलिस बल के सहयोग से यह कार्रवाई की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की प्रमुख सड़कों और फुटपाथों से अवैध कब्जे हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना था। नगर निगम की टीम ने गोवर्धन चौराहा से मंडी चौराहा, मंडी चौराहा से नरसिंह विहार और नरसिंह विहार से गोवर्धन चौराहा तक मुख्य मार्गों पर कार्रवाई की। इस दौरान सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर अवैध रूप से लगाए गए स्टॉल, ठेले, खोखे, बेंच, तख्त, कुर्सियां, मेज, तिरपाल, अस्थायी शेड और प्रचार सामग्री सहित अन्य अवरोधक सामान को हटाया और जब्त किया। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों और ठेला संचालकों से कुल 17,000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। अभियान के दौरान, नगर आयुक्त जग प्रवेश ने दुकानदारों और आम नागरिकों से अपील की। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों व फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने दुकानदारों को अपना सामान केवल अपनी दुकान के निर्धारित क्षेत्र के भीतर रखने और सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अवरोध न करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के दौरान सीओ सिटी, सीओ रिफाइनरी, पुलिस बल और नगर निगम की प्रवर्तन दल टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। नगर निगम प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हॉल में रबी-2025-26 तकनीकी विषय प्रकार के मालिक किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह, उपकार के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह, केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ के निदेशक डॉ. टी. दामोदरन, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के पूर्व कुलपति डॉ. गया प्रसाद, सीपीआरआई शिमला के पूर्व निदेशक डॉ. एस.के. पांडेय और बीएचयू वाराणसी के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. ए.पी. सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि रबी के मौसम में बोई जाने वाली गेहूं, चना, जौ, सरसों और सब्जी की ऐसी प्रजातियां विकसित की जाएं, जिनसे उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित प्रजातियों से किसानों को अधिक लाभ मिल रहा है और उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने समयानुकूल प्रजातियां विकसित करने पर भी जोर दिया, ताकि बदलते मौसम के अनुसार गुणवत्तायुक्त और अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सके। डॉ. सिंह ने कृषि अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मक्के की उत्तम प्रजाति विकसित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उपकार के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अधिक पोषक तत्व वाले चारा फसलों का उपयोग पशुओं के स्वास्थ्य और उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक होता है। उन्होंने ऐसी चारा फसलों के चयन पर जोर दिया, जिनसे पशुओं को पर्याप्त पोषक तत्व मिल सकें। डॉ. संजय सिंह ने यह भी सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय की टेक्नोलॉजी का पेटेंट कराकर लाइसेंस दिया जाए। इससे रिवॉल्विंग फंड में वृद्धि होगी और वैज्ञानिकों को अनुसंधान के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। महानिदेशक ने विश्वविद्यालय में चल रही उपकार की सभी परियोजनाओं की समीक्षा की और वैज्ञानिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ के निदेशक डॉ. टी. दामोदरन ने कहा कि विश्वविद्यालय को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए शोध कार्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि किसानों के सशक्त होने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
हरदोई में आम के बाग में मिला बुजुर्ग का शव:गमछे के सहारे पेड़ से लटका मिला, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हरदोई के बेंहदर के कासिमपुर थाना क्षेत्र स्थित संतोषा गांव में बुधवार सुबह एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान रघुनाथ के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रघुनाथ मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद रोज की तरह घर के बाहर सोने चले गए थे। अगले दिन सुबह उनका शव गांव के बाहर आम के बाग में एक पेड़ से गमछे के सहारे लटका पाया गया। मृतक के पुत्र सुनील ने कासिमपुर पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी और पिता के शव का पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रघुनाथ के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो पुत्र भी हैं। कासिमपुर इंस्पेक्टर घनश्याम राम ने बताया कि मामले में फिलहाल किसी प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप नहीं है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजगढ़ के अग्रणी महाविद्यालय में बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने संयुक्त रूप से इस विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में मानव अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. मंगलेश सौलंकी ने कहा कि मानव अधिकार जन्म से प्राप्त होते हैं और ये मनुष्य की मूल पूंजी हैं। उन्होंने छात्रों से समाज के कमजोर वर्ग के अधिकारों के संरक्षण के लिए जागरूक भूमिका निभाने की अपील की। मुख्य वक्ता संतोष खरे ने अधिकारों और कर्तव्यों के संतुलन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और बिना कर्तव्य के अधिकारों की कल्पना अधूरी है। डॉ. सोहन शर्मा ने विश्व मानवाधिकार दिवस के इतिहास और इसकी वैश्विक पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसे मानव गरिमा की रक्षा के संकल्प को मजबूत करने का अवसर बताया। इस संगोष्ठी में डॉ. रजनी खरे, श्रीमती सीमा सिंह, डॉ. बी.एल. वर्मा और प्रकाश अहिरवार सहित महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक डॉ. शैलेन्द्र कुमार मेवाड़े ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन मोहन पुरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।
गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के अबुपुर गांव में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत माता रमाबाई लाइब्रेरी और टेब लैब का उद्घाटन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री असीम अरुण ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर इस केंद्र का शुभारंभ किया। यह लाइब्रेरी और डिजिटल लैब लगभग 25 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य गांव के बच्चों और युवाओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ प्रदान करना है। इसके अतिरिक्त, लगभग 31 लाख रुपये की लागत से एक सामुदायिक केंद्र का भी निर्माण किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट का लक्ष्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि शिक्षा को महत्व देने में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रों को तत्काल लाभ पहुँचाने के लिए इस केंद्र पर जल्द से जल्द कोचिंग कक्षाएं शुरू की जाएँ। इस अवसर पर मंत्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब बुजुर्गों को अब ऑनलाइन पेंशन सुविधा प्रदान करेगी। जिन बुजुर्गों का आधार कार्ड बीपीएल कार्ड से लिंक होगा, उन्हें यह सुविधा घर बैठे मिलेगी। यह योजना गाजियाबाद सहित कुछ जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जा रही है। कार्यक्रम में बागपत से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, मोदीनगर से विधायक मंजू सिवाच, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष सुचेता सिंह और मोदीनगर नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद वैश्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त, जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बांदा में 3 अंतरजनपदीय जुआरी गिरफ्तार:जुए के अड्डे से लाखों रुपए नकद, हथियार और कार जब्त
बांदा पुलिस ने जुआ विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरजनपदीय जुआरियों को गिरफ्तार किया है। अतर्रा थाना क्षेत्र के ऐचवारी गांव में पुलिया के पास देर रात छापेमारी कर इन्हें पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख रुपये से अधिक नकद, एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक हुंडई कार सहित अन्य सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश और क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रवीण कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में की गई। अतर्रा पुलिस टीम गश्त और चेकिंग के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई। मुखबिर ने पुलिस को बताया था कि बीती रात ऐचवारी गांव की पुलिया के पास कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना देर किए मौके पर छापा मारा और तीनों जुआरियों को रंगे हाथ दबोच लिया। मौके से जुए का फड़, 1 लाख 120 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, एक हुंडई कार, 52 ताश के पत्ते, 03 नई गड्डियां और 03 मोबाइल फोन जब्त किए गए। घटना में प्रयुक्त हुंडई कार को सीज कर दिया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे जनपद बांदा, चित्रकूट और आसपास के अन्य जनपदों में भी जुआ खेलने और खिलवाने का काम करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रामभवन (निवासी ग्राम भूंधरी, थाना कर्वी, जनपद चित्रकूट), विनोद (निवासी ग्राम कुबेरगंज, थाना कर्वी, जनपद चित्रकूट) और राजकुमार (निवासी ग्राम चकला, थाना कर्वी, जनपद चित्रकूट) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।
मप्र के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस की अनिवार्यता को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसे आज वापस ले लिया गया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को फ्रेश पिटिशन दायर करने को कहा है। जिसे याचिकाकर्ता नए तथ्यों के साथ गुरुवार को कोर्ट के समक्ष पेश करेंगे और फिर सुनवाई होगी। प्रदेश के 27 शिक्षकों ने इस ऐप को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि ऐप सुरक्षित नहीं है। इससे डेटा लीक होने और साइबर फ्रॉड की घटनाएं सामने आई हैं। जस्टिस एमएस भट्टी की एकलपीठ ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि वर्तमान याचिका में कई बिंदु व्यापक और असंबद्ध रूप से रखे गए हैं, इसलिए नई याचिका में तथ्यों को स्पष्ट और व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत किया जाए। कोर्ट ने कहा नई फाइलिंग जरूरी कोर्ट ने यह भी कहा कि जिन नियमों का हवाला दिया जा रहा है, उन्हें फ्रेश पिटिशन में ही परीक्षण के लिए शामिल किया जा सकेगा। पहले वाली याचिका के आधारों पर अन्य मामलों में फैसला हो चुका है, इसलिए नई फाइलिंग आवश्यक है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि नियमों की पूरी तरह जांच कर निर्णय लिया जाएगा। निजी संस्था चला रही ऐप जबलपुर के शिक्षक मुकेश सिंह बरकड़े सहित विभिन्न जिलों के 27 शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि ‘हमारे शिक्षक’ ऐप से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने में गंभीर तकनीकी और व्यावहारिक कठिनाइयां आ रही हैं। याचिकाकर्ताओं के वकील अंशुमान सिंह ने कोर्ट को बताया था कि सरकार यह ऐप एक निजी संस्था से चलवा रही है और वही संस्था शिक्षकों का डेटा कलेक्ट कर रही है। केंद्र सरकार के निजी डेटा कलेक्शन नियम इस पर लागू होते हैं, पर ऐप में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। साइबर फ्रॉड की शिकायतें शिक्षकों ने कोर्ट को यह भी बताया था कि प्रदेश में 5–6 शिक्षकों के खातों से रुपए निकाल लिए गए और उनकी निजी जानकारी लीक हुई। कई जिलों के शिक्षा अधिकारियों ने इसकी शिकायत करते हुए पत्र भी लिखे। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने इन शिकायतों को स्वीकार करते हुए माना कि कुछ शिक्षकों के साथ फ्रॉड की घटनाएं हुई हैं और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने कहा-ऐप के लिए डेटा सेफ्टी सर्टिफिकेट लिया राज्य सरकार ने कोर्ट में कहा था कि ई-अटेंडेंस सिस्टम पहले भी सही साबित किया गया है। सरकार का कहना है कि ऐप के लिए डेटा सेफ्टी सर्टिफिकेट लिया गया है और न तो सर्वर की समस्या है, न नेटवर्क की। वहीं शिक्षकों ने अपने हलफनामे में कहा कि ऐप में तकनीकी खराबी, नेटवर्क एरर और सर्वर डाउन जैसी समस्याएं लगातार बनी रहती हैं।
कुरुक्षेत्र में सेना के रिटायर्ड सूबेदार मेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 79 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी रोहित कुमार निवासी मुरथल व प्रवीन कुमार निवासी बड़ौली जिला सोनीपत समेत 6 आरोपियों को पकड़ चुकी है। कुरुक्षेत्र के रहने वाले बाल किशन के मुताबिक, पिछले महीने 24 अगस्त को एक लड़की ने खुद को SBI बैंक की कर्मचारी बताकर फोन किया और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने लगी। उनको समझते देर नहीं लगी ये लड़की फ्रॉड है। इसलिए उन्होंने कॉल काट दी। मनी लॉन्ड्रिंग का केस लगाया कुछ देर बाद उनके पास वीडियो कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को CBI अधिकारी रवि कुमार बताकर डराया कि उनके आधार कार्ड से करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। रवि ने अपने सीनियर अधिकारी ASI अनिल कुमार से उसकी वीडियो कॉल पर बातचीत करवाई और गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे। डरा-धमकाकर पैसे लिए रिटायर्ड सूबेदार मेजर ने बताया कि उन्हें लगातार डराते हुए केस रफा-दफा करने के लिए पैसे मांगे। वे उन पर वीडियो कॉल पर ही निगरानी रखने लगे। फिर उन्होंने केस और गिरफ्तारी का डर दिखाकर उनसे 28 अगस्त को करीब 30 लाख अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इस दौरान आरोपी उनके साथ कॉल पर कनेक्ट रहे। किसी को बताने पर डराया ठग यहीं नहीं रुकी, उन्होंने दबाव बनाकर उनसे 1 सितंबर को 49 लाख रुपए और ट्रांसफर करवाए। आरोपी उनसे करीब 79 लाख रुपए का फ्रॉड कर गए। आरोपियों ने उन पर 35 लाख रुपए और देने का दबाव डाला। तब उन्होंने मना कर दिया कि उनके पास पैसे नहीं है। पैसे देने का दबाव बनाया आरोपियों ने घर गिरवी रखकर पैसे देने का दबाव बनाया। बाद में उसने रिश्तेदारों से बातचीत की और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच करते 14 सितंबर को अनिकांत भट्ट निवासी दीपनगर देहरादून उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया था। फोन और लैपटॉप बरामद किया आरोपी के कब्जे 6 फोन, लैपटॉप, 278 सिम कार्ड, 6 सिम बैंक स्वेट, 1 कैमरा, 2 वाईफाई बॉक्स, पासपोर्ट व 1 पर्स बरामद किया। आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विक्रम निवासी उमराव व नीरज उफ बादल निवासी दधला जिला भिवानी और 3 नवंबर को आरोपी अंकित उर्फ बच्ची निवासी बहल जिला भिवानी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी भेजे जेल इसके बाद पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार व प्रवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश से कारागार भेज दिया।
गोराघाट में कार सवार ने की फायरिंग, युवक घायल:मामूली विवाद के बाद घटना, पुलिस जांच में जुटी
दतिया के गोराघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार रात मामूली विवाद के बाद कार सवार ने फायरिंग कर दी। इस घटना में एक युवक गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए दतिया जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवक की पहचान रामेश्वर (32) पुत्र सिरनाम, निवासी तिलैथा गांव के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि, वह अपने पिता के लिए दवा लेने तिलैथा बस स्टेंट पहुंचा था। इसी दौरान गोराघाट की ओर से एक सफेद रंग की कार आई। कार में बैठे व्यक्ति ने स्थानीय टैक्सी चालक बड़े उर्फ बीरेन्द्र रावत से अपनी टैक्सी हटाने को कहा। इसी बात पर बीरेन्द्र रावत, विशाल रावत और कार सवार व्यक्ति के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख कार सवार युवक वाहन में बैठकर गोराघाट की ओर मुड़ गया। हालांकि, थोड़ी दूरी पर जाकर उसने अचानक कार से फायर कर दिया। गोली के छर्रे रामेश्वर के सिर और कंधे के पास लगे, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल दतिया पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैतूल जिले के भीमपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को अब 30 बिस्तर से बढ़ाकर 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल बनाया जाएगा। सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। प्रदेश के 12 अन्य अस्पतालों के उन्नयन के साथ भीमपुर अस्पताल को भी स्वीकृति मिली है। नए पदों की स्वीकृति, 27.17 करोड़ रुपए का वार्षिक व्ययराज्य सरकार ने अस्पतालों के संचालन के लिए 345 नियमित, 3 संविदा, 136 आउटसोर्स पदों के सृजन की अनुमति दी है। इनके लिए 27.17 करोड़ रुपये का वार्षिक खर्च स्वीकृत किया गया है। भीमपुर क्षेत्र के लिए बड़ी राहतकरीब 1 लाख 82 हजार की आबादी वाले भीमपुर क्षेत्र में कोई निजी अस्पताल नहीं है और आसपास के PHC भी अक्सर खाली रहते हैं। ऐसे में अस्पताल को 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में अपग्रेड करने से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं। विशेषज्ञ डॉक्टर। 247 इलाजकी सुविधा मिलेगी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्तमान भवन अपर्याप्त और आधा जर्जर है, इसलिए एक नया अस्पताल भवन भी बनाया जाएगा। पुराना प्रस्ताव, अब मिली मंजूरीयह प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में तैयार हुआ था, लेकिन लंबे समय से लंबित पड़ा था। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने इसे दोबारा कैबिनेट को भेजा, जिसके बाद इसे मंजूरी मिली। कैसे आगे बढ़ा मामलाकरीब तीन माह पहले जिले के प्रभारी मंत्री व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कुकरु खामला प्रवास के दौरान CHC भीमपुर की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। विभाग ने ओपीडी डेटा, भर्ती मरीजों की संख्या, मासिक रिपोर्ट, भवन की स्थितिका पूरा ब्यौरा मंत्रालय को भेजा। इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति के लिए कैबिनेट में रखा गया और हरी झंडी मिल गई।
हाथरस में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का आज बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में संपन्न हुआ। जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार ने अध्यक्ष दिनेश बंसल और महासचिव विनोद कुमार शर्मा 'बन्टी' सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद बघेल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय ममता कौशिक, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार प्रेमी, सह-सचिव प्रथम प्रियंका पुण्ढ़ीर, सह-सचिव द्वितीय भूपेन्द्र प्रताप सिंह जादौन, सह-सचिव तृतीय दीपक कुमार लवानियाँ और अंकेक्षक प्रवीन कुमार 'पिन्टू चौधरी' शामिल थे। इस अवसर पर जिला जज प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बाबूराम, अपर जिला जज महेंद्र श्रीवास्तव, न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा, माधवी सिंह, हर्ष अग्रवाल, चित्रा शर्मा, निर्भय नारायण, सीजेएम जयहिंद, सिविल जज अनुष्का चौधरी, खुशबू चंद्रा, आकांक्षा गर्ग, श्रुति त्रिपाठी उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चंद्र, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चौधरी बीरेंद्र सिंह और महासचिव मनीष कौशल भी कार्यक्रम में मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह में सांस्कृतिक विद्यालय के बच्चों ने वेदों का उच्चारण कर कविता पाठ किया। चुनाव संचालन समिति ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। न्यायिक अधिकारियों का किया स्वागत.... डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश बंसल, महासचिव विनोद कुमार शर्मा 'बन्टी' और अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सभी न्यायिक अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। अधिवक्ताओं ने बार और बेंच के बीच बेहतर सामंजस्य बनाए रखने पर जोर दिया। जनपद न्यायाधीश ने नवनिर्वाचित कमेटी और सभी अधिवक्ताओं को उनके अधिकारों और समस्याओं के समाधान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में शहर के सम्मानित सामाजिक और धार्मिक लोगों ने भी भाग लिया और अध्यक्ष व महासचिव का प्रतीक चिन्ह व पटका पहनाकर स्वागत किया।
छात्राओं ने मानवाधिकारों और नैतिक मतदान का महत्व जाना:झालावाड़ मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
झालावाड़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, निर्वाचन साक्षरता क्लब और महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त देखरेख में हुआ। कार्यक्रम का मुख्य विषय 'हमारा मतदान का अधिकार और नैतिक मतदान का महत्व' था। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चारूलता तिवारी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का संचालन हर्षित शर्मा ने किया। स्कूली बच्चों और छात्राओं ने ली मानवाधिकार की जानकारी, देखें फोटोज... मुख्य वक्ता मनोज मीणा ने छात्राओं को मानवाधिकारों की मूल अवधारणा, लोकतांत्रिक प्रणाली में नागरिकों की भूमिका और नैतिक मतदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को मताधिकार का सही और जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करने का आह्वान किया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी धापू ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जागरूक मतदाता ही एक मजबूत लोकतंत्र की नींव रखते हैं। इस अवसर पर योगिता शर्मा, विनय यादव, डॉ. नेहा पालीवाल, खुशबू विजय, राजेंद्र और अभिषेक राठौड़ सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। महाविद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में नागरिक जिम्मेदारी और मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है।
सिवनी में स्कूल समय से पहले बंद मिला:चार शिक्षकों को नोटिस, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
सिवनी जिले में शासकीय प्राथमिक शाला सिंगपुर के चार शिक्षकों को समय से पहले स्कूल बंद कर घर जाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक को औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में ताला लगा मिला था। यह घटना तब सामने आई जब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक आर.पी. पाटिल सिंगपुर के प्रायमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। शाम 3:58 बजे उन्हें स्कूल के गेट पर ताला लगा मिला, जबकि स्कूल बंद होने का निर्धारित समय शाम 4:30 बजे है। जांच में पता चला कि प्रभारी प्रधानपाठक कोमल प्रसाद अहिरवार, सहायक शिक्षक ख्याल सिंह बघेल, सहायक शिक्षक कमलसिंह मर्सकोले और प्राथमिक शिक्षक निर्मला बघेल सहित सभी चार शिक्षक निर्धारित समय से पहले ही छुट्टी कर घर चले गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थिति अक्सर देखने को मिलती है। इस लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे ने चारों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि तय समय से पहले स्कूल बंद पाया जाना पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और मनमानी को दर्शाता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि ऐसी स्थिति में इन सभी शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। उन्हें छात्रहित को ध्यान में रखते हुए निष्ठा से अपने दायित्व निभाने की उम्मीद थी, लेकिन इसके विपरीत स्थिति पाई गई। नोटिस में तीन दिन का अवैतनिक अवकाश मानते हुए सात दिन के भीतर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बरघाट के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। साथ ही, संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला को भी इन शिक्षकों के तीन दिन के अवैतनिक अवकाश को स्वीकृत कर जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।
बुलंदशहर में पुलिस प्रशासन ने रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। एएसपी ऋजुल के नेतृत्व में नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठौर और उनकी टीम ने रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर यह कार्रवाई की। अभियान के दौरान, सड़क किनारे ठेला-खोमचे लगाने वालों को तुरंत अपना सामान हटाने की सख्त चेतावनी दी गई। इसके साथ ही, दुकानों के बाहर फुटपाथ तक फैलाकर रखे गए सामान को भी हटवाया गया, जिससे पैदल मार्ग और मुख्य सड़क अतिक्रमण मुक्त हो सके। एएसपी ऋजुल ने स्पष्ट किया कि बस स्टैंड क्षेत्र में लगातार बढ़ते जाम और अव्यवस्था का मुख्य कारण सड़क पर हो रहा अतिक्रमण है। उन्होंने कहा कि इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई एक नियमित अभियान का हिस्सा है और आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार की सख्ती जारी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर पैदल मार्ग और मुख्य सड़क पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त हो गए, जिससे आम राहगीरों को काफी राहत मिली है।
पलवल में मस्जिद में नाबालिग लड़की के धर्मांतरण के प्रयास के मामले को लेकर बनी 31 सदस्यीय कमेटी ने बुधवार को एसपी वरुण सिंगला से उनके कार्यालय में मुलाकात की। यह बैठक महापंचायत में दिए गए 15 दिन के अल्टीमेटम की अवधि पूरी होने के बाद हुई। कमेटी का नेतृत्व ज्ञान सिंह चौहान ने किया। बैठक के दौरान एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि मामले की आगे की जांच के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शेष आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट सहित सभी वैज्ञानिक और फोरेंसिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए गहन जांच की जाएगी, ताकि किसी भी पहलू को अनदेखा न रहने दिया जाए। एसपी ने स्पष्ट किया कि वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और प्रत्येक के खिलाफ उपलब्ध प्रमाणों के आधार पर कड़ी व निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने की अपील एसपी वरुण सिंगला ने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की सूचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन कानून के दायरे में रहकर पूरी गंभीरता और निष्पक्षता से कार्रवाई कर रहा है। मस्जिद में नाबालिग से धर्मांतरण का दबाव यह मामला 25 सितंबर का है, जब सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से लापता हो गई थी। खोजबीन के दौरान उसे गांव की बड़ी मस्जिद से अपनी बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मस्जिद के अंदर जाने पर उसने देखा कि मौलवी और एक अन्य व्यक्ति उसकी बेटी से झगड़ा कर रहे थे, जबकि चार अन्य व्यक्ति और दो महिलाएं कुरान लेकर धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे थे। पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उन्होंने बेटी को छुड़ाया, तो उसने रोते हुए बताया कि मौलवी ने उसके हाथ से कलावा और राखियां काट दीं, माथे से तिलक मिटा दिया और नमाज पढ़ने व धर्मांतरण करने का दबाव बनाया। लड़की ने मौलवी पर बदतमीजी और छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था। पुलिस जांच जारी पुलिस ने मामले में कई आरोपियों को चिह्नित कर लिया है और शेष की तलाश जारी है। एसपी ने कहा कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है, ताकि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।
दिल्ली में बाबा पीर रतन नाथ की दरगाह पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में संभल के पंजाबी समुदाय में आक्रोश देखा गया। समुदाय के सदस्यों ने भजन-कीर्तन करते हुए एक विरोध रैली निकाली और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। बुधवार को जनपद संभल के चंदौसी क्षेत्र में श्री सनातन धर्म पंजाबी सभा मंदिर की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन शिक्षामंत्री गुलाब देवी को सौंपा गया। पंजाबी समाज के लोग भगवा झंडे लेकर और भजन-कीर्तन करते हुए शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री से बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने और दरगाह की भूमि वापस दिलाने की मांग की। शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को सरकार तक पहुंचाएंगी। इस अवसर पर अरविंद अरोड़ा, सत्यनारायण अरोड़ा, बुद्विश छावड़ा, विजय अरोड़ा, राजू कालरा, यश मदान, सावन शर्मा, गगन अरोड़ा, शिवराम, जतिन, सचिन मग्गो, संजू, सुधीर महरोत्रा, राकेश दुआ और पारस खत्री सहित कई सदस्य मौजूद रहे। पूनम अरोरा ने बताया कि दिल्ली में गोरखनाथ जी का 1400 साल पुराना मंदिर और बाबा पीर रतन नाथ की दरगाह तथा तुलसी वाटिका को उजाड़ दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी ने इस पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की, जो इस समुदाय के अनुयायी भी हैं, कि उनकी भूमि उन्हें वापस दिलाई जाए। शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने कहा कि उन्हें बाबा पीर रतन नाथ की दरगाह के बारे में एक पत्र मिला है, जिसमें इसे किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचाने की बात कही गई है। उन्होंने 29 नवंबर को हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे नहीं होनी चाहिए और जो जगह ली गई है, वह वापस मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह स्थान 50 जगहों पर फैला हुआ है और इसके सवा करोड़ अनुयायी हैं, साथ ही यह गोरखनाथ पीठ से भी जुड़ा हुआ है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनका पत्र मुख्यमंत्री के समक्ष उनके अपने पत्र के साथ जाएगा और इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
सीईओ चौधरी ने शिक्षा योजनाओं की समीक्षा की:नए प्रवेश और ड्रॉपआउट बच्चों पर विशेष जोर देने को कहा
धार में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने बुधवार को शिक्षा से संबंधित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नए बच्चों के प्रवेश और ड्रॉपआउट बच्चों को फिर से स्कूल में दाखिल कराने पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ चौधरी ने जिला अंतर्गत ड्रॉपआउट बच्चों के प्रवेश, ऑनलाइन स्पॉट प्रवेश और 3 से 6 वर्ष के बच्चों के आंगनवाड़ी में प्रवेश की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों की 'हमारा शिक्षक ऐप' और ई.एच.आर.एम.एस. पोर्टल पर ई-अटेंडेंस तथा छात्रावासों में 'परख ऐप' के माध्यम से निरीक्षण की सतत निगरानी के निर्देश दिए। चौधरी ने समेकित छात्रवृत्ति योजना और एमपीटॉस पोर्टल पर दी जाने वाली छात्रवृत्ति की भी समीक्षा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल पंजीकरण शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए सीईओ चौधरी ने दिसंबर तक पाठ्यक्रम पूरा कराने और रेमेडियल क्लासेस अनिवार्य रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र को शाला त्यागी बालिकाओं को चिह्नित कर उनकी सूची महिला एवं बाल विकास विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण से जोड़ा जा सके। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों को शत-प्रतिशत निराकृत करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान सहायक आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, प्राचार्य डाईट, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड स्त्रोत समन्वयक और विशिष्ट संस्थाओं के प्राचार्य उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ में जतारा तहसीलदार नितिन गौंड के ड्राइवर नंदराम यादव (57) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना जतारा लोक सेवा केंद्र के बाहर हुई, जहां वे बैठे थे। नंदराम यादव को अचानक सीने में दर्द हुआ और वे नीचे गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना तहसीलदार को दी। तहसीलदार ने तुरंत सरकारी वाहन से नंदराम को अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी डॉक्टर आदित्य कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। तहसीलदार ने तुरंत ड्राइवर के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंच गए। जतारा एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि नंदराम यादव पहले से हार्ट पेशेंट थे और उनका इलाज भी चल रहा था। घटना के दिन नंदराम तहसीलदार की गाड़ी लेकर दफ्तर पहुंचे थे। इसी दौरान लोक सेवा केंद्र के पास बैठे थे, तभी उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे गिर पड़े। अस्पताल पहुंचने पर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में दीपोत्सव:मंदिर में हुई सुंदर सजावट, घरों से दीपक लेकर पहुंचें भक्त
इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में बुधवार को दीपोत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर में सुंदर सजावट के साथ ही भक्त अपने घरों से भी दीपक लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं। यहां रात में भजन संध्या का भी आयोजन होगा। बता दें कि इंदौर का यह प्रसिद्ध मंदिर 150 साल पुराना है। यहां 4 दिवसीय रणजीत महोत्सव मनाया जा रहा है। गुरुवार 11 दिसंबर को महाभिषेक के साथ सवा लाख रक्षा सूत्र अभिमंत्रित होंगे। 12 दिसंबर को स्वर्ण रथ में सवार होकर रणजीत हनुमान प्रभात फेरी पर निकलेंगे। इन रास्तों से गुजरेगी प्रभातफेरी 12 दिसंबर की सुबह 5 बजे रणजीत हनुमान मंदिर से रणजीत बाबा की प्रभातफेरी शुरू होकर द्रविण नगर चौराहा, महूनाका, महूनाका से दशहरा मैदान से होते हुए अन्नपूर्णा मंदिर, यहां से नरेंद्र तिवारी मार्ग से होते हुए वापस मंदिर परिसर पर आकर समाप्त होगी। यह करीब चार से साढ़े चार किमी का रास्ता है। करीब 7 घंटे का समय प्रभातफेरी को ये रास्ता तय करने में लगेगा।
अमेठी में एसआईआर फॉर्म डिजिटाइजेशन की अंतिम तिथि नजदीक आने के बावजूद, तहसील से मात्र चार किलोमीटर दूर पूरे झिकई गांव के डेढ़ सौ से अधिक मतदाताओं को अभी तक फॉर्म नहीं मिले हैं। गांव में केवल 8 से 10 लोगों को ही ये फॉर्म मिल पाए हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और फॉर्म उपलब्ध कराने की मांग की। दरअसल, एसआईआर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सरकार द्वारा 11 नवंबर निर्धारित की गई है, जिसमें अब कुछ ही घंटे शेष हैं। अमेठी प्रशासन 97 प्रतिशत एसआईआर फॉर्म के डिजिटाइजेशन का काम पूरा करने का दावा कर रहा है। हालांकि, रामनगर ग्राम सभा के पूरे झिकई गांव में यह दावा जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता। इस छोटे से पुरवे में डेढ़ सौ से अधिक मतदाता हैं जो प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। सरकार के निर्देश पर भरे जा रहे एसआईआर फॉर्म इन मतदाताओं तक न पहुंचने के कारण उनमें असंतोष है। आज सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसआईआर फॉर्म दिलाने की मांग की। पूरे मामले पर अमेठी के एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के फॉर्म बचे थे। बीएलओ को मौके पर भेजा गया है और लोगों को फॉर्म दिए जा रहे हैं।अभी कल तक का समय बचा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं कल मौके पर जाएंगे। गांव के निवासी दयाराम, सुमन और प्रदीप सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वे हर चुनाव में मतदान करते हैं, लेकिन उन्हें अब तक फॉर्म नहीं मिल सका है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव में लगभग 10 बीएलओ हैं, लेकिन जब किसी बीएलओ से संपर्क किया जाता है, तो वह दूसरे बीएलओ पर जिम्मेदारी डाल देता है। ग्रामीणों ने शिकायत की कि लगातार चक्कर लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है और फॉर्म भरने के लिए अब केवल 24 घंटे का समय बचा है।
गाजीपुर में पॉक्सो अधिनियम के विशेष न्यायाधीश रामअवतार प्रसाद की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बुधवार को एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर 2 लाख 65 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है, जिसकी पूरी राशि पीड़िता को दी जाएगी। यह मामला जमानिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता की मां ने 29 मार्च 2021 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि होली के दिन उनकी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी घर में अकेली सोई हुई थी। इसी दौरान उसके चचेरे ससुर का लड़का रामचंद्र राम घर में घुस आया। उसने पीड़िता को जबरदस्ती पकड़कर, उसके शरीर को बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंसकर अपने घर ले गया। वहां दरवाजा बंद कर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने यह भी बताया कि आरोपी पहले भी डरा-धमकाकर उसका यौन शोषण करता था, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई थी। भेद खुलने पर पीड़िता ने अपनी मां को पूरी बात बताई। मां की शिकायत पर आरोपी रामचंद्र राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और जांच पूरी होने के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। विचारण के दौरान, अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक रविकांत पांडेय ने कुल 6 गवाह पेश किए। बुधवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए यह सजा सुनाई।
शहडोल के आरक्षक महेश पाठक को 'शहीद' का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को लगभग 300 स्थानीय निवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री और शहडोल कलेक्टर को संबोधित किया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि आरक्षक महेश पाठक 7 दिसंबर को शहडोल बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे थे। दोपहर के समय, एक अनियंत्रित बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस स्टैंड पर ड्यूटी के दौरान मौत आरक्षक पाठक पिछले कई दिनों से बस स्टैंड पर यातायात और अतिक्रमण नियंत्रण का कार्य कर रहे थे। उनके इस काम से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा था। नागरिकों ने मांग की है कि चूंकि महेश पाठक की मौत ड्यूटी के दौरान हुई है, इसलिए उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए। इससे उनके परिवार को मध्य प्रदेश शासन से मिलने वाली सभी सुविधाओं का फायदा मिल सकेगा। इसके अलावा, दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बस ड्राइवर और वाहन मालिक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई है। शहडोल बस स्टैंड का नाम दिवंगत महेश पाठक के नाम पर रखने की मांग स्थानीय नागरिकों ने यह भी मांग की है कि शहडोल बस स्टैंड का नाम दिवंगत महेश पाठक के नाम पर रखा जाए। साथ ही, बस स्टैंड स्थित उद्यान के बीच उनकी पुलिस यूनिफॉर्म में एक प्रतिमा स्थापित की जाए। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद लगभग 300 लोगों ने आरक्षक महेश पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी मांगों पर जल्द कार्रवाई की अपील की। ज्ञापन सौंपने वालों में समाजसेवी सबी ख़ान बंटी, पार्षद विकास तिवारी, पार्षद सिल्लू रजक, पार्षद प्रभात पांडे, पार्षद राजा यादव, शेख आबिद, अर्चना सिंह, अंजलि, रेणुका, आशीष गोले, मोहसिन खान, शुभम मिश्रा, सैफ़ ख़ान, अनुज सिंह, कुलदीप यादव, रौशन चौधरी, अभय, अर्श अली, विवेक, राज, आदित्य, आशु गौतम, मानिया सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
सोनीपत में तेज साउंड बजाने वाले ड्राइवरों पर एक्शन:कई ट्रैक्टर रोके गए; पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश
सोनीपत पुलिस द्वारा शहर में ट्रैफिक नियमों के पालन को सख्ती से सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने साफ कहा कि सार्वजनिक व्यवधान और सड़क सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वाले ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोहाना में ट्रैफिक पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह (IPS), ADGP के दिशा-निर्देश और डीसीपी गोहाना भारती डबास के नेतृत्व में गोहाना शहर में ट्रैफिक नियमों की अनुपालना के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात रही और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी। तेज आवाज में म्यूजिक बजाने वाले ट्रैक्टर चालक पकड़े गए अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उन ट्रैक्टर चालकों को रोका, जो तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे। पुलिस टीम ने मौके पर कई ट्रैक्टरों की जांच की और चालकों को तुरंत नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। पुलिस ने सभी चालकों को स्पष्ट कहा कि आगे से इसी प्रकार की कोई भी हरकत पकड़ी जाने पर संबंधित धाराओं के तहत चालान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि ऐसे वाहनों पर लगातार निगरानी जारी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से की अपील सोनीपत ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और तेज आवाज में म्यूजिक बजाने जैसे कार्यों से बचें। पुलिस ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण न केवल आम लोगों को परेशान करता है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को भी बढ़ाता है।
भिंड में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मपुरी क्षेत्र में संचालित अवैध पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। एमएस ट्रेडर्स नाम से बिना मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस चल रही इस यूनिट में टीम ने बिस्लरी की लगभग हूबहू दिखने वाली डुप्लीकेट ब्राइसलरी पैकिंग में पानी तैयार होते हुए पकड़ा। विभाग ने मौके से हजारों बोतलें जब्त कर फैक्ट्री को तुरंत सील कर दिया। टीम पहुंची तो गेट बंद किया एमएस ट्रेडर्स का लाइसेंस नई आबादी गौरी सरोवर रोड के पते पर था, लेकिन फैक्ट्री धर्मपुरी स्थित मुक्तिधाम के पास गुपचुप चल रही थी। जैसे ही अधिकारी रीना बंसल व रेखा सोनी पुलिस दल के साथ पहुंचे, फैक्ट्री के अंदर मौजूद कर्मचारियों ने गेट खोलने से साफ मना कर दिया।आखिरकार पुलिस की दखल के बाद गेट खुलवाया गया। अंदर मशीनें चालू मिलीं और पानी की पैकिंग जारी थी। बिस्लरी जैसे रैपर तैयार, चार साइज की बोतलें भी मिली जांच में टीम को 'ब्राइसलरी' और 'एक्वा' ब्रांड की भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री मिली—जो बिस्लरी के डिजाइन से काफी मेल खाती थी। फैक्ट्री में 200 ML, 500 ML, 1 लीटर और 2 लीटर की बोतलों का खुलेआम उत्पादन हो रहा था। करीब दो हजार से अधिक भरी हुई बोतलें भी मौके पर मिलीं। यूनिट ट्रेडिंग के नाम पर लाइसेंस लेकर चोरी-छिपे मैन्युफैक्चरिंग कर रही थी, जो गंभीर उल्लंघन है। पहले भी पकड़ी जा चुकी, फिर चालू कर दी फैक्ट्री यह वही फैक्ट्री है जिस पर 2019 में अनियमितताओं के चलते दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। कार्रवाई के बाद भी यूनिट ने दोबारा अवैध तरीके से उत्पादन शुरू कर दिया था। सैंपल भेजे गए भोपाल विभाग ने मौके पर सैंपल लेकर भोपाल लैब भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा “पेयजल से छेड़छाड़ सीधे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। धर्मपुरी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यूनिट में देर रात तक पैकिंग का काम चलता दिखता था। उन्हें संदेह था, लेकिन जांच के बाद अब साफ हो गया कि बिना अनुमति नकली ब्रांड के नाम पर पानी बेचा जा रहा था।कार्रवाई के बाद से इलाके में विषय को लेकर चर्चा गर्म है। भिंड के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल का कहना है कि शहर के धर्मपुरी क्षेत्र में बिना अनुमति चल रही पानी की फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई है। बड़ी मात्रा में नकली रेपर मिले हैं। फैक्ट्री को सील कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। भोपाल से रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी।
मऊगंज जिला पुलिस बल ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को जीवनरक्षक सीपीआर की ट्रेनिंग दी। बुधवार यह प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम में हुआ। जानी-मानी डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी और उनकी मेडिकल टीम ने कार्यशाला का संचालन किया। उन्होंने बताया कि तेजी से बदलती जीवनशैली और बढ़ते हृदय रोग मामलों के कारण अचानक हृदयाघात (कार्डियक अरेस्ट) की स्थितियां बढ़ रही हैं। ऐसे समय में शुरुआती तीन से पांच मिनट बेहद महत्वपूर्ण होते हैं, जिसमें सही सीपीआर से मरीज के जीवित बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। प्रशिक्षण के दौरान मेडिकल टीम ने डमी (पुतले) के माध्यम से सीपीआर देने की पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन किया। पुलिसकर्मियों को छाती पर दबाव देने (चेस्ट कम्प्रेशन) की उचित गति, दबाव की गहराई, हाथों की स्थिति सहित 'माउथ-टू-माउथ' कृत्रिम श्वसन की सही विधि समझाई गई। कार्यशाला में यह भी बताया गया कि पुलिस बल अक्सर दुर्घटनाओं और आपात घटनाओं के फर्स्ट रिस्पॉन्डर होते हैं। ऐसे में, घटनास्थल पर पहुंचकर वे एम्बुलेंस आने से पहले पीड़ित व्यक्ति को जीवनदान देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। प्रशिक्षण में सुबेदार अमित विश्वकर्मा सहित मऊगंज पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने गंभीरता और उत्साह के साथ इस महत्वपूर्ण तकनीक को सीखा। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल को न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि मानव जीवन की रक्षा में भी और अधिक सक्षम बनाना था।
अमरोहा नगर के मोहल्ला शास्त्री नगर बाईपास स्थित वासुदेव के निवासियों ने खाली पड़ी जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की है। इस संबंध में बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया। लोगों ने बताया कि नौगावां रोड पर एक प्राचीन शिव मंदिर है। इस मंदिर के पश्चिमी ओर खाली जमीन पड़ी है, जहां केले के पेड़ लगे हैं और पानी भरा रहता है। आरोप है कि जिला उद्योग केंद्र इस जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा है। निवासियों का कहना है कि यह पूरी जमीन मंदिर का प्रांगण है। उन्होंने प्रशासन से इस निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने की मांग की, ताकि मंदिर का प्रांगण सुरक्षित रह सके। प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन पर अनीता, गीता, आशीष, रंजीत कुमार, संजीव कुमार, संजात कुमार, आदर्श, केशव कुमार, उमेश सिंह और मनीष सहित कई लोगों के नाम अंकित थे।
उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर उदयपुर से वंदे भारत समेत साउथ से कनेक्टिविटी जोड़ने की मांग की। उन्होंने उमरड़ा में प्रस्तावित रेलवे यार्ड को आगे सरकारी भूमि पर बनाने, चित्तौड़गढ़ से उदयपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण करने, उदयपुर से सूरत तक वन्दे भारत ट्रेन चलाने और दक्षिण भारत से जोड़ने के लिए एकाधिक ट्रेनों का संचालन का आग्रह किया। रेलमंत्री वैष्णव ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया। मुलाकात के दौरान सांसद डॉ रावत ने उदयपुर से असारवा प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन को सूरत (गुजरात) तक बढ़ाने का आग्रह किया। सांसद डॉ रावत ने बताया कि हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीकानेर से वर्चुअली उदयपुर-अहमदाबाद रेल ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का लोकार्पण किया गया। इस इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य के पूर्ण हो जाने से दक्षिण राजस्थान के निवासियों को जल्द ही उदयपुर से सुरत, मुम्बई एवं दक्षिण भारत के लिए सीधी रेल सेवा प्राप्त होने की आस है। नई वन्दे भारत ट्रेन को सूरत तक बढ़ाये की मांगसांसद डॉ रावत ने बताया कि उदयपुर (राजस्थान) से असारवा (गुजरात) तक प्रस्तावित नई वन्देभारत ट्रेन को सूरत तक बढ़ाये जाना चाहिए। उक्त प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन का समय उदयपुर से प्रातः 06.10 बजे प्रारम्भ होकर असारवा में आगमन प्रातः 10.25 बजे एवं असारवा से प्रस्थान सायंः 17.45 बजे प्रारम्भ होकर उदयपुर आगमन रात 22.00 बजे बताया गया है। इस प्रकार उक्त वन्दे भारत ट्रेन 07.00 घंटे से अधिक समय तक असारवा स्टेशन पर खड़ी रहेगी। इसलिए इस वन्दे भारत ट्रेन के पूर्ण उपयोग के लिए इसका विस्तार सूरत (गुजरात) तक किया जाना उचित होगा, क्योंकि दक्षिण राजस्थान के मेवाड एवं वागड़ क्षेत्र से लाखों की संख्या में व्यापारीजन एवं आमजन विविध कार्यों के लिए लगातार सूरत एवं इसके आस-पास के क्षेत्र के लिए यात्रा करते है। उदयपुर से चित्तौड़गढ़ ट्रैक का दोहरीकरणसांसद डॉ रावत ने रेल मंत्री को बताया कि उदयपुर पर्यटन की दृष्टि से विश्व पटल पर विशेष स्थान रखता है, जहां वर्ष पर्यन्त लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते है। उदयपुर में बढ़ते यात्रियों, पर्यटकों की संख्या को देखते हुए वर्तमान में संचालित रेल सेवा को भी क्रमोन्नत किये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए नई रेल सेवा के साथ ही रेल ट्रैक का दोहरीकरण किये जाने की नितान्त आवश्यकता है। जानकारी में आया है कि वर्तमान में अजमेर से चन्देरिया रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है। यदि उदयपुर से चन्देरिया मार्ग का दोहरीकरण किया जाता है तो क्षेत्र की रेल सेवा का भी आवश्यकतानुसार और अधिक विकास होगा। उदयपुर से देश के अन्य शहरों के लिए ट्रेनों के संचालन की मांगसांसद डॉ रावत ने बताया कि उदयपुर की देश के दूसरे शहरों से बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए उदयपुर की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही है। इसके लिए नई रेल सुविधाओं की आवश्यकता है। उमरडा में रेलवे यार्ड की भूमि अधिग्रहण के संबंध में मांगसांसद डॉ रावत ने बताया कि उदयपुर जिले में ग्राम उमरडा के रेलवे स्टेशन (उमरा) में कोच रखरखाव, सुविधाओं का विकास, अनुरक्षण, प्रबन्धन और परिचालन के लिए अपेक्षित रेलवे यार्ड के लिए आबादी भूमि (कुल क्षेत्रफल 13.7401 हेक्टयर) का अधिग्रहण किया जा रहा है, जबकि इस हेतु रेलवे स्टेशन उमरा के पास ही अतिरिक्त भूमि मौजूद हैं। अधिग्रहण किये जाने वाली भूमि पर अधिकतर जनजाति समुदाय एवं निम्न आय वर्ग के परिवार निवासरत है, जिनका जीवनयापन क्षेत्र में कृषि एवं अन्य स्थानीय कार्यों के द्वारा होता है। उक्त भूमि के अधिग्रहण से क्षेत्र के लोगों का स्थानीय रोजगार पर संकट उत्पन्न होने से पलायन की स्थिति पैदा हो रही है। इस अधिग्रहण से लगभग 300 कास्तकार प्रभावित हो रहे हैं। सांसद डॉ रावत ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए अन्य विकल्पों का सुझाव दिया है।
सीईओ ने अरनोद में ली समीक्षा बैठक:सात दिन में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए
अरनोद सभागार भवन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पर्वत सिंह चुंडावत की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी धनदान सिंह देथा, एक्सईएन नटवरलाल मेहरावत, एईएन पर्वत सिंह, विकास अधिकारी अशोक कुमार डिंडोर, सहायक विकास अधिकारी संपत लाल खटीक, जेईएन सुनील कटारा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शंकर लाल मीणा, लेखा अधिकारी द्वितीय मुकेश कुमार मीणा, एमआईएस मैनेजर राधेश्याम मीणा और स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक पुनम चंद मालवीय सहित पंचायत समिति का स्टाफ उपस्थित रहा। सीईओ चुंडावत ने बैठक में सांसद-विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (MP-MLA LAD) कार्यों, नरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) और प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि 'नॉट स्टार्ट' श्रेणी के आवासों का कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाए। साथ ही, द्वितीय एवं तृतीय किस्त के लिए योग्य लाभार्थियों को संबंधित किस्तें समय पर उपलब्ध कराई जाएं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चल रहे नर्सरी, वृक्षारोपण, सामुदायिक शौचालय, कचरा संग्रहण केंद्र, सोक पिट, मैजिक पिट और सामुदायिक कम्पोस्ट पिट जैसे कार्यों में सात दिनों के भीतर शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
श्रावस्ती में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत:घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
श्रावस्ती में बहराइच-भिनगा मार्ग पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में 7वीं के छात्र समेत दो की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से सातवीं कक्षा के छात्र प्रिंस मिश्रा (15) की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से घायल उसके साथी सुरेंद्र यादव ने आज लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना बीते सोमवार कों सोनवा थाना क्षेत्र के बैभी मोड़ के पास घने कोहरे के कारण हुई। खुरुहरी निवासी प्रिंस मिश्रा अपने गांव के साथी सुरेंद्र यादव के साथ सोमवार सुबह CT 100 बाइक (UP 46 H 9639) से लक्ष्मणनगर की ओर जा रहा था। बैभी मोड़ के समीप घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रिंस को परिजन बहराइच अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र को पहले जिला अस्पताल भिनगा ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था। आज तीसरे दिन सुरेंद्र ने भी उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रिंस को बाइक चलाने का पूरा अनुभव नहीं था, और सुबह का घना कोहरा हादसे का एक बड़ा कारण बना। प्रिंस अपने दो भाइयों में बड़ा था, उसका छोटा भाई ओम मिश्रा मात्र 9 वर्ष का है। उसके पिता ननके मिश्रा और चाचा बिजली विभाग में कार्यरत हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक सुरेंद्र यादव अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई की शादी हो चुकी है और पिता कृषक हैं। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
विदिशा में लापता बच्ची सकुशल बरामद:मानव तस्करी के 4 आरोपी गिरफ्तार, 235 CCTV फुटेज खंगाली
विदिशा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता हुई तीन वर्षीय बच्ची को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में मानव तस्करी के एक गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ है, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बच्ची को उसके दादा-दादी को सौंप दिया गया है। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने एक प्रेस वार्ता में दी। पुलिस अधीक्षक काशवानी ने बताया कि बच्ची अपने माता-पिता के मजदूरी करने बाहर जाने के कारण दादा-दादी के साथ स्टेशन के पास रहती थी। वह दोपहर में खेलते समय अचानक लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो एक यात्री ने परेशान दादा-दादी को देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, बच्ची की कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं थी, जिससे उसकी पहचान एक बड़ी चुनौती बन गई थी। पुलिस टीमों ने बच्ची के कपड़ों और हुलिए के आधार पर तलाश शुरू की। जांच के दौरान शहर और आसपास के इलाकों में 235 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और 135 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई। बच्ची की तलाश में ढोलखेड़ी, करारिया चौराहा, महानीम चौराहा, शमशाबाद और बैरसिया तक सघन अभियान चलाया गया। लगातार जांच और दबिश के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके परिणामस्वरूप बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मानव तस्करी की धाराओं के तहत अर्जुन सिंह पाल, हरिबाई, जितेंद्र पाल और रवि पाल नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस गिरोह में बच्ची के अलावा अन्य बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने यह भी बताया कि 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत इस वर्ष अब तक 355 बालक-बालिकाओं को दस्तयाब किया जा चुका है। विदिशा पुलिस की यह कार्रवाई मानव तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) को लेकर भाजपाई एक्टिव हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पैर में चोट होने के बावजूद अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए निकले। न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की बल्कि डोर-टू-डोर अभियान के तहत लोगों के दरवाजे पर दस्तक दी। वहीं, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में जाकर अब्सेंड मतदाताओं के बारे में जानकारी हासिल की। घर का ताला बंद देख पड़ोसी से पूछा आपके पड़ोसी कब से नहीं हैं यहां? यहां पहुंचे डीएमडीएम बीएलओ से अब्सेंट मतदाताओं की सूची तलब कर फतेहाबाद के मोहल्ला मिश्रान में अब्सेंट मतदाताओं दिए पते पर जांच के लिए खुद पहुंचे। यहां बूथ संख्या-310 पर रीना देवी, सावित्री, लक्ष्मी, चंद्रकला सहित अन्य को अब्सेंट की सूची में दर्ज किया गया है। मौके पर अब्सेंट मतदाताओं के पते के मकानों पर ताले लगे मिले। डीएम ने पड़ोसी मकानों की डोर बेल बजाई। पड़ोसी पवन दुबे निकले। डीएम ने उनसे पूछा-आपके पड़ोसी कब से नहीं रहते हैं यहां। पड़ोसी पवन दुबे ने बताया-ये सभी लोग किरायेदार थे, किराए पर रह रहे थे। पिछले साल ही ये परिवार यहां से छोड़ के जा चुका है। इस पर डीएम ने संबंधित बीएलओ को अब्सेंट मतदाताओं के पड़ोसियों के बयान दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए। एक्टिव हुई भाजपाईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) को लेकर भाजपाई एक्टिव हो गए हैं। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पैर में चोट होने के बावजूद अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए निकले। न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की बल्कि डोर-टू-डोर अभियान के तहत लोगों के दरवाजे पर दस्तक दी।उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 100% स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के लिए मेगा प्लान तैयार किया है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र (दक्षिण विधानसभा) के सभी मंडलों में SIR के लिए मंडल पदाधिकारीयों के साथ पार्टी कार्यकर्ता और पार्षदों को जिम्मेदारी दी है।इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने शिवाजी मंडल में SIR के अंतर्गत मंडल के पदाधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीएलए 2 के साथ मतदाता सूची को लेकर घर-घर दस्तक दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया-आगामी चुनाव को देखते हुए SIR काफी महत्वपूर्ण है। पार्टी के सभी मंडल पदाधिकारी, पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता वोटर लिस्ट के हर एक पन्ने से घर-घर संपर्क करें और देखें किसका SIR का फॉर्म नहीं आया है या अभी जमा नहीं हुआ है। उन्होंने पार्षदों से कहा-पार्षद अपने सभी बिल्डिंग पर मॉनिटरिंग करें और निरीक्षण के लिए क्षेत्र में रहे प्रत्येक मंडल के पदाधिकारी अपनी बिल्डिंग के बीएलए 2 के संपर्क में रहे। एक भी मतदाता छूट गया यानी SIR चक्र टूट गया कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में SIR के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। उनका कहना है-जैसे देश से पोलियो जैसी गंभीर बीमारी को भगाने के लिए विशेष रूप से हर बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाई गई थी, आज भारत पोलियो मुक्त है, इसी तरह से हमें SIR के 100% काम के लिए पोलियो वाले सिद्धांत को अपनाते हुए एक भी मतदाता छूट गया, यानी SIR का सुरक्षा चक्र टूट गया।
प्रतापगढ़ में ससुराल में रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अंतू थाना क्षेत्र के चयन का पुरवा पदुमपुर निवासी मुन्ना के बेटे सलमान पिछले दो साल से अपनी पत्नी रफीकुन निशा के साथ पट्टी कोतवाली क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा गांव स्थित अपनी ससुराल में रह रहे थे। मंगलवार को मुन्ना को फोन पर बेटे की मौत की सूचना मिली। ससुराल पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि सलमान की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मुन्ना शव को अपने घर ले गए। बुधवार सुबह जब बेटे के शव को दफनाने के लिए नहलाया जा रहा था, तब उसके शरीर पर चोट के निशान और गले में रस्सी कसने के निशान दिखाई दिए। इसके बाद परिजनों ने अंतू पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया। देर शाम मुन्ना ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पट्टी कोतवाली पहुंचकर बेटे की पत्नी रफीकुल निशा और उसके पिता सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी। इस संबंध में पट्टी कोतवाल अभिषेक सिरोही ने बताया कि उन्हें प्रार्थना पत्र मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
कानपुर में जरूरतमंदों के लिए बेनाझाबर स्थित बृजेंद्र स्वरूप पार्क में तैयार किए गए ‘मंगल भवन’ के रेट तय कर दिए गए है। नगर निगम में महापौर की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यसमिति की बैठक की गई, जिसमें बीपीएल कार्ड धारक और दिव्यांगों के लिए 11 हजार रुपए शुल्क तय किया गया है। यह किरायाा एक दिन की बुकिंग का होगा। बुकिंग कराने वाले को इस शुल्क के साथ 5000 रुपए अलग से सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करने होंगे, जो बाद में लौटा दिए जाएंगे। वहीं नगर निगम, जलकल में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी स्थायी कर्मचारियों को मंगल भवन की सुविधा 31 हजार रुपए में दी जाएगी। अन्य लोगों के लिए यह रहेंगे बुकिंग रेट ‘मंगल भवन’ की बुकिंग के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार भी पात्र होंगे। इसमें EWS प्रमाणपत्र धारक परिवार, जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है, उन्हें मंगल भवन की बुकिंग के लिए 51 हजार रुपए जमा करने होंगे। वहीं रजिस्टर्ड एनजीओ और सामाजिक संस्था जो जरूरतमंद लोगों के लिए सामूहिक विवाह या ऐसे काम करती हैं, उनके लिए भी मंगल भवन के दरवाजे खुले हैं। इसमें एक से 11 जोड़ों के सामूहिक विवाह पर 11 हजार, 11 से 21 हजार जोड़ों के सामूहिक विवाह पर 21 हजार, 21 से 51 जो़ड़ों के सामूहिक विवाह के लिए 51 हजार रुपए देने होंगे। शराब की रोकथाम के लिए लगेंगी मशीनें नगर निगम कार्यसमिति की बैठक के दौरान मंगल भवन में शराब और नॉनवेज के सेवन पर रोक लगाने पर भी मुहर लगाई गई। इसमें बताया गया कि मंगल भवन के अंदर शराब और नानवेज पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। शराब का सेवन रोकने के लिए मशीनें लगाई जाएंगी। जो शराब पीने वालों की पहचान करेंगी। अगर कोई शराब पीते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बारातशाला का किया गया नामकरण कार्यसमिति की बैठक में फजलगंज में बनी नयी बारातशाला का नामाकरण स्व. गंगूबाबा बारातशाला कर दिया गया। इसके साथ ही बुकिंग के रेट भी तय कर दिए गए। इसके रेट भी मंगल भवन की तर्ज पर ही रखे गए हैं। वहीं महापौर ने सभी जोनों में नगर निगम की सभी बारातशाला व सामुदायिक केंद्रों को खाली कराने के निर्देश दिए। सभी जोनल अधिकारी 8 दिनों के अंदर इसे खाली कराकर चाभी निगम को सौपेंगे। जिसके बाद इनके शुल्क भी तय किए जाएंगे। श्रीप्रकाश के नाम पर होगा पार्क, सड़क व चौराहा बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री व निगम के पूर्व मेयर रहे श्रीप्रकाश जायसवाल को भी यासद किया गया। उनके नाम पर पार्क, सड़क और चौराहा बनाने के प्रस्ताव को भी पास किया गया। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री के जाजमऊ पोखरपुर स्थित उनके घर के सामने के पार्क को उनके नाम पर करने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही उनके मकान दालमंड़ी की सड़क और शहर के एक चौराहे को उनके नाम पर करने का प्रस्ताव पास किया गया। इन प्रस्तावों पर भी लगाई गई मुहर -गंगा बैराज स्थित अटल घाट की प्रतिमा पर छतरी लगायी जाएगी। -भैरोघाट सड़क का नाम अयोध्या मोक्ष धाम शांति पथ मार्ग रखा गया है।विद्युत शवदाह गृह का नाम अयोध्या मोझ धाम रखा गया है। भैरोघाट व मंदिर का नाम वही रहेगा। -मूलगंज में बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगी है।एक बड़ी कम से 15 से 20 फीट की मूर्ति कहीं पार्क में लगायी जाएगी। इसके लिए जल्द जगह तय की जाएगी। -बाकरगंज में भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की मूर्ति लगाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है। शासन को स्वीकृति के लिए भेजा है। -भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता के पास की शिवाजी इंटर कालेज से भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय होते हुए यशोदानगर बाईपास तक रोड का नामाकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया गया।
गौठान में क्षमता से 6 गुना ज्यादा मवेशी:फंड न मिलने से बिगड़ रही व्यवस्था, अभी 300 से ज्यादा पशु
छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत मुड़हरा में बना गौठान (पशु आश्रय स्थल) इन दिनों लगातार विवादों में है। यहाँ सिर्फ 50 मवेशियों की क्षमता है, लेकिन फिलहाल 300 से ज्यादा पशु रखे गए हैं, जिससे व्यवस्था बिगड़ गई है और रोज पंचायत कर्मियों व ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति बन रही है। गौठान को चारों तरफ से जाली लगाकर बंद किया गया है और पानी के लिए हौजी भी बनाई गई है, लेकिन टिन शेड न होने के कारण रात में मवेशियों को ठंड और मौसम की मार झेलनी पड़ती है। मवेशियों की संख्या अधिक होने से वे अक्सर आपस में भिड़ जाते हैं और कई बार घायल भी हो जाते हैं। संचालन के लिए राशि नहीं हुई स्वीकृतपंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि गौठान संचालन के लिए अब तक कोई राशि स्वीकृत नहीं हुई है और पंचायत फंड से खर्च की भी अनुमति नहीं मिली। ऐसे में सीमित साधनों में ही हालात संभालने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ ग्रामीण बार-बार विवाद खड़ाकर हालात और मुश्किल बना देते हैं। हाल ही में जनपद सीईओ व जुझारनगर तहसीलदार ने गौठान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। अधिकारियों ने कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया और ग्रामीणों से अपील की कि निजी मवेशी घर पर रखें, लेकिन अब तक ज्यादातर मवेशी वापस नहीं ले जाए गए हैं। सरपंच अशोक प्रजापति और सचिव संजू श्रीवास का आरोप है कि ग्राम के बलवीर चंशोरिया विवाद बढ़ा रहे हैं और यहां तक कि गौठान की ताला-चाबी भी छीन ली। मामले की शिकायत प्रकाश बम्हौरी थाने में दर्ज कराई गई है। पंचायत कर्मचारियों ने कहा कि वे उपलब्ध संसाधनों के आधार पर ही व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं।
सुल्तानपुर में अमन यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहा। यह घटना 9 दिसंबर को चांदा थाना क्षेत्र के नरैनी सफीपुर गांव में हुई। निरीक्षक मोहम्मद तनवीर खान के नेतृत्व में कांस्टेबल चंदन कुमार, कांस्टेबल राजीव यादव और चालक कांस्टेबल सोनू यादव की टीम वांछित आरोपी पवन यादव की तलाश में निकली थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि पवन यादव कुछ लोगों के साथ गांव के बाहर खड़ा है और भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम नरैनी सफीपुर गांव पहुंची। पुलिसकर्मियों ने वांछित अभियुक्त पवन यादव को दो अन्य व्यक्तियों के साथ खड़ा देखा। जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरने का प्रयास किया, पवन यादव के साथ खड़े दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को ललकारा। इसके बाद पवन यादव ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मौके से दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान विजय बहादुर यादव (पवन यादव के पिता) और अनिल यादव के रूप में हुई। उन्होंने स्वीकार किया कि वे हत्या के मुकदमे में नामजद आरोपियों के परिजन हैं और मिलकर पवन यादव को भगाने की योजना बना रहे थे।
नेशनल हाईवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर कुंवरपुर के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर देर रात डायल 112 की टीम ने उसे लखनपुर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे में कुंवरपुर स्थित नहर मोड़ के पास बाइक सवार को गंभीर अवस्था में पड़े देखकर सूचना डायल 112 की टीम को दी गई। सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची, जहां बाइक सवार घायल अवस्था में मिला। उसकी नब्ज चलता देख डायल 112 की टीम ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वापस घर लौट रहा बाइक सवार मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी शिनाख्त मोरगा, जिला कोरबा निवासी परमेश्वर प्रसाद चौधरी (50 वर्ष) के रूप में हुई। सूचना पर बुधवार को परिजन लखनपुर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि परमेश्वर चौधरी किसी काम के सिलसिले में अंबिकापुर आया था और रात को वह बाइक से वापस मोरगा लौट रहा था। हादसे में बाइक सवार के सिर में चोटें आईं थी, जो मौत का कारण बनी। मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। घटनास्थल की पुलिस ने जांच की। अज्ञात वाहन चालक बाइक को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया है। पुलिस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
हिसार के शांति नगर इलाके में मंगलवार देर रात कुछ युवकों द्वारा पथराव किया गया। होटल संचालक मुनीष खुराना के घर और उनके होटल के पिछले हिस्से पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की गई। इस दौरान युवकों ने गाली-गलौज भी की। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के समय मुनीष अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी मंदिर गए हुए थे, जबकि उनके माता-पिता, दादा-दादी और छोटी बेटी घर पर मौजूद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बाइक सवार युवकों ने किया हमला जानकारी के अनुसार, पत्थरबाजी करने वाले युवक दो से तीन बाइकों पर सवार होकर पानी वाली टंकी के पास से आए। उन्होंने पहले खुराना आटा चक्की के शीशे पर पत्थर मारे और फिर होटल आइकॉन के पिछले गेट पर तोड़फोड़ की। घटना में शामिल चार से पांच युवक सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वीडियो फुटेज में युवक गाली-गलौज करते और पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। खुराना ने गैंग पर जताया शक होटल संचालक मुनीष खुराना ने बताया कि इस वारदात के पीछे भागू गैंग का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले के कुछ युवकों ने घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसे पुलिस को सौंपा जाएगा। घटना के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। देर रात मची अफरा-तफरी, पुलिस ने संभाला मोर्चा घटना के बाद देर रात इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 1 बजे तेज आवाजें और बाइकों की गड़गड़ाहट सुनाई दी थी। सूचना मिलते ही एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर एक्टिव 15 नक्सलियों ने बुधवार को कांकेर और गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर केंद्र और राज्य सरकारों ने कुल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित किया हुआ था। इसमें कुख्यात नक्सली विनोद शयाना भी शामिल है। इसमें से 11 नक्सलियों ने गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण किया। इन पर कुल 82 लाख रुपये का इनाम था। वहीं, दो महिला नक्सली समेत 4 नक्सली कांकेर में सरेंडर किया। इन पर 23 लाख रुपये का इनाम घोषित था। चार नक्सलियों ने वर्दी और हथियार भी सौंपे गढ़चिरौली जिले में 11 सीनियर और हार्डकोर नक्सलियों ने महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला के सामने हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वालों में दो डीवीसीएम (DVCM), तीन पीपीसीएम (PPCM), दो एसीएम (ACM) और चार सदस्य रैंक के माओवादी शामिल हैं। इन सभी पर राज्य और केंद्र सरकार की ओर से कुल 82 लाख रुपये का इनाम था। इनमें से चार नक्सलियों ने अपनी वर्दी और हथियार भी पुलिस को सौंप दिए। ये सभी नक्सली छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर सक्रिय थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सबसे बड़ा नाम 57 साल के रमेश उर्फ भीमा उर्फ बाजू गुड्डी लेकामी का है, जो भामरागढ़ एरिया के डिवीजनल कमेटी सदस्य था। अन्य सरेंडर करने वाले नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, कांकेर और नारायणपुर जिलों के हैं। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। देखिए तस्वीरें कांकेर में 23 लाख के 4 माओवादी कैडर ने किया सरेंडर वहीं, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुनर्वास योजना के तहत पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला के सामने दो महिला समेत चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन चारों नक्सलियों पर सरकार की ओर से 23 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये नक्सली कैडर उत्तर बस्तर डिवीजन, DK टेक्निकल टीम और गढ़चिरौली डिवीजन से हैं। कांकेर में सरेंडर करने वाले नक्सलियों की डिटेल काजल उर्फ रजीता वेड़दा – कंपनी न.10 की सदस्य, इनाम 8 लाख रुपये -वर्ष 2021 में माओवादी संगठन में भर्ती। -नवंबर 2024 की मुठभेड़ में शामिल। मंजूला उर्फ लक्ष्मी पोटाई – उत्तर बस्तर डिवीजन, टेक्निकल टीम की सदस्य, इनाम 5 लाख रुपये। -2005 में भर्ती, 2006-2025 के बीच 16 से अधिक माओवादी घटनाओं में शामिल। -2008 और 2009 में कई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ों में कई जवान शहीद। विलास उर्फ चैतु उसेंडी – DK टेक्निकल प्लाटून नंबर 50 सदस्य, ईनाम 5 लाख रुपये। -1995 में भर्ती, 2007 में IED विस्फोट में 5 जवान शहीद। -मार्च 2025 की मुठभेड़ में शामिल। रामसाय उर्फ लखन मर्रापी – बड़गांव LOS उप कमांडर, इनाम 5 लाख रुपये। -2004 में भर्ती, 2004-2025 के बीच 42 से अधिक माओवादी घटनाओं में शामिल। -कई मुठभेड़ों में जवान शहीद। मुख्यधारा में लौटने पर प्रत्येक नक्सली को 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। कांकेर SSP ने कहा- नक्सली कैडर हिंसा छोड़कर समाज में लौटेंकांकेर एसएसपी आईके एलिसेला ने कहा कि सरकार की नीति नक्सली कैडरों को समाज में वापस लाने के लिए मदद कर रही है। उन्होंने सभी नक्सलियों से कहा कि हिंसा छोड़कर समाज में सुरक्षित और सम्मान के साथ जीवन बिताएं। ................................................. नक्सल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें नक्सली लीडर रामधेर ने 11 साथियों के साथ किया सरेंडर:मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय थे, AK-47, इंसास, SLR जैसे हथियार पुलिस को सौंपे उत्तर बस्तर डिवीजन में सक्रिय सीपीआई (माओवादी) लीडर और सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) रामधेर मज्जी ने सोमवार को खैरागढ़ के कुम्ही गांव, बकरकट्टा थाने में 11 साथियों के साथ सरेंडर किया। नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार डाले। सभी पर कुल 2.95 करोड़ रुपए का इनाम था। पढ़ें पूरी खबर...
डीग जिले पूर्व नगर विधानसभा के विधायक वाजिब अली के चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व विधायक वाजिब अली के स्वागत कार्यक्रम के दौरान चचेरे भाई ने फायरिंग की थी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। 4 साल से आरोपी फरार चल रहा था। आज आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जिस हथियार से फायरिंग की गई थी वह पूर्व विधायक वाजिब अली की थी। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के घर हथियार को सर्च किया। पूर्व विधायक के चाचा के लड़के ने की थी हर्ष फायरिंग DSP मनोज गुप्ता ने बताया कि 26 मार्च 2022 को पूर्व विधायक वाजिब अली के स्वागत कार्यक्रम में एक हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया था। जब वीडियो को लेकर जांच की गई तो, सामने आया कि इजमाम निवासी रामसिंह पुर और दूसरा व्यक्ति अज्जी निवासी निवासी सीकरी क़स्बा की पहचान हुई। दोनों लोग हथियार लहराकर दहशत फैलाना चाहते थे। जिसको लेकर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। गश्त के दौरान आरोपी को किया गिरफ्तार FIR दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। कल थाने की एक टीम इलाके में गश्त के लिए रवाना हुई। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि इंजमाम इलाके में ही घूम रहा है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस इंजमाम से पूछताछ कर रही है। पूर्व विधायक के घर हथियार किया सर्च आज हुई पूछताछ में इंजमाम से हथियार के बारे में जानकारी ली तो, वह पुलिस को पूर्व विधायक वाजिब अली के घर ले गया। जहां पुलिस ने हथियार सर्च किया लेकिन, हथियार नहीं मिल सका। इंजमाम ने बताया कि जिस हथियार से उसने फायरिंग की थी वह हथियार पूर्व विधायक वाजिब अली का था। फिलहाल पुलिस इंजमाम से पूछताछ कर रही है। स्वागत कार्यक्रम में की थी फायरिंग दरअसल साल 2022 में कांग्रेस ने बजट घोषणाएं की थी। जिसमें नगर को कई सौगातें मिली। बजट घोषणाओं के बाद पूर्व विधायक वाजिब अली का नगर में स्वागत कार्यक्रम और रैली निकाली गई। इस दौरान इंजमाम ने फायरिंग की थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी। इनपुट- उमेश बंसल, सीकरी, डीग
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गाजियाबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख, 47 हजार, 364 मतदाता यानी 83 प्रतिशत मतदाताओं को बीएलओ ने कैटेगरी सी में डाल दिया है। सपा ने मांग की है कि इसकी तत्काल जाँच करा कर नियमानुसार कैटेगरी ए या कैटेगरी बी में अपलोड़ किया जाये जिससे कि लाखों मतदाताओं को अनावश्यक रूप से नोटिस जारी न हो। वहीं वाराणसी, कासगंज और चन्दौली में 2003 की मतदाता सूची बदलने का आरोप भी समाजवादी पार्टी की आरे से लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। एक विधानसभा में 2.47 लाख मतदाताओं को कैटेगरी सी में डाला समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बताया कि गाजियाबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख, 47 हजार, 364 मतदाताओं, यानी 83 प्रतिशत मतदाताओं को कैटेगरी “सी” में डाल दिया गया है, जबकि सभी मतदाताओं ने 2003 की मतदाता सूची में दर्ज अपना नाम या अपने माता-पिता का नाम दर्ज होने का पूरा विवरण सही ढंग से गणना प्रपत्र में भर कर बीएलओ के पास जमा कर दिया है। इन सभी मतदाताओं को अनावश्यक व अकारण नोटिस भेजकर दस्तावेज माँगा जायेगा, जिससे मतदाताओं को बेवजह परेशानी का सामना करना पडेगा। वाराणसी में 2003 की मतदाता सूची में अदला बदली का आरोप उन्होंने बताया कि वाराणसी की पिंडरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या- 214, 215, 216, 276 में बीएलओ को 2003 की मतदाता सूची दूसरी दी गई है, जबकि पोर्टल पर 2003 की मतदाता सूची दूसरी अपलोड है। जिससे बीएलओ को गणना प्रपत्र सबमिट करने में परेशानी हो रही है। इसी तरह कासगंज विधान सभा, अमाँ पुर विधान सभा, पटियाली विधान सभा में 2003 की मतदाता सूची में अदला-बदली कर दिये जाने से लाखों मतदाताओं के नाम डिलीट हो जायेगें, एसआईआर प्रक्रिया के प्रारम्भ में 2003 की मतदाता सूची बीएलओ को उपलब्ध कराई गई थी, 2 दिन पहले सभी बीएलओ को 2003 की दूसरी मतदाता सूची दी गई और पहली सूची वापस ले ली गई है। अब दूसरी मतदाता सूची से गणना प्रपत्र भरवाया जा रहा है। जिससे लाखों मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चन्दौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट पर मतदेय स्थल संख्या 40, 197, 198, 199, 200, 201, 202, 203, 216, 359, में 2003 की मतदाता सूची पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण बीएलओ ने सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को कैटेगरी “सी” में अपलोड किया जा रहा है। लगभग सभी मतदाताओं ने 2003 की मतदाता सूची में दर्ज अपना या अपने माता-पिता आदि रिलेटिव का नाम दर्ज होने का पूरा विवरण गणना प्रपत्र में भर कर बीएलओ के पास जमा कर दिया है। श्याम लाल पाल ने बताया कि बलिया जिले के बांसडीह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ ने 20-25 गणना प्रपत्र कम बांटे हैं, जिसके कारण 15-20 हजार मतदाताओं का गणना प्रपत्र भर कर बीएलओ के पास जमा नहीं किया जा रहा है, ऐसे सभी मतदाताओं के नाम डिलीट हो जायेंगे।
लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के वक्फ मुतावल्लियों को मिली बड़ी राहत मिली। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अनुरोध पर वक्फ ट्रिब्यूनल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। वक्फ संपत्तियों और उनसे जुड़े मामलों के पंजीकरण से संबंधित इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2025 थी। लेकिन बोर्ड द्वारा समय सीमा बढ़ाने के लिए किए गए अनुरोध को स्वीकार करते हुए अब यह तिथि 5 जून 2026 तक बढ़ा दी गई है। वक्फ ट्रिब्यूनल से मिली राहत सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूकी ने बताया कि प्रदेशभर से बड़ी संख्या में वक्फ से जुड़े हितधारक, मुतवल्ली और संस्थाएं उम्मीद पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड कर रही हैं। लेकिन तकनीकी चुनौतियों, दस्तावेजों के संकलन में लगने वाले समय और कई वक्फ समितियों द्वारा समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी न कर पाने के कारण बोर्ड ने वक्फ ट्रिब्यूनल से समय विस्तार की मांग की थी। उन्होंने कहा कि वक्फ ट्रिब्यूनल ने इस मांग को स्वीकार कर राहत प्रदान की है, जिसके लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड उसकी सराहना करता है। 76 हजार ही दर्ज हो पाई थी जुफर फारूकी ने यह भी कहा कि उम्मीद पोर्टल पर अब तक 124000 हजार में 76000 ही वक्फ दर्ज हो पाई थी। पंजीकरण वक्फ संपत्तियों के संरक्षण, पारदर्शिता और सुव्यवस्थित प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से प्रदेश की सभी वक्फ संपत्तियों का सही रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के विवाद, अतिक्रमण या दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। फारूकी ने सभी मुतवल्लियों और संबंधित संस्थाओं से अपील की कि वे अतिरिक्त प्राप्त समय का उपयोग करते हुए अपनी पंजीकरण प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें। 6 महीने दर्ज करवाने की मुहिम चलेगी जुफर फारूकी ने वक्फ ट्रिब्यूनल का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वक्फ समुदाय के हित में ये बेहद महत्वपूर्ण है। समय विस्तार से अधिक से अधिक लोगों को अपने दस्तावेज पूर्ण रूप से जमा करने का अवसर मिलेगा, जिससे वक्फ व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी।वक्फ बोर्ड के तमाम कर्मचारी और मूतवल्ली 6 महीने के अंदर नए सिरे से मुहिम चलाकर हर एक संपत्ति को दर्ज करवाएंगे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, लेकिन देशभर में चल रहे इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस का उन पर भी असर देखने को मिला। दिल्ली से ग्वालियर आ रही उनकी फ्लाइट लगभग एक घंटे देरी से पहुंची। सिंधिया ने खुद बताया कि उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा। ग्वालियर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस देरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्हें भी एक यात्री के तौर पर इंतजार करना पड़ा। अब वे ग्वालियर में अपने निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा भारत इस दौरान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'वंदे मातरम' और 'राष्ट्र भक्ति' की भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत का समय आ गया है और 'अमृत काल' से 'शताब्दी काल' तक का सफर भारत के लिए स्वर्णिम काल रहेगा। सिंधिया ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, चाहे वह खेल हो या अंतरिक्ष। अन्य देशों के नेता भारत की ओर आकर्षित हो रहे उन्होंने कहा कि ग्वालियर से अयोध्या, बनारस से कन्याकुमारी और उत्तर-पूर्वी राज्यों से लेकर गुजरात व महाराष्ट्र तक, भारत की जनता आज विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रही है। विश्व के अन्य देशों के नेता भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं और निवेश की नई संभावनाएं उभर रही हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी भाजपा सरकार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान B6G अलायंस पर भी बात की। उन्होंने बताया कि भारत 6G एक नई वैश्विक तकनीक है, जिस पर विश्व स्तर पर मंथन चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसी तकनीकों की स्थापना में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं होता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5G के बाद 6G के लिए 2023 में भारत के B6GA की स्थापना की गई थी।
गोंडा में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद अपने कार्यकर्ताओं पर भड़क गए। उनके व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कहा– कुछ लोग पव्वा (दारू) पीकर 5 घंटे पावर में रहते हैं। घर जाकर पत्नी-बच्चों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। इससे आपके समाज पर ‘बिकाऊ’ और ‘पीयो’ का ठप्पा लग गया है। मैं चाहता हूं कि यह लेवल हटे, तभी आपके बच्चों का भविष्य बनेगा। समीक्षा बैठक के दौरान कई कार्यकर्ता उठकर बाहर जा रहे थे। इस पर मंत्री नाराज हो गए। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा– यहां क्या करने आए हो? फोटो खिंचवाने? फिर जाकर दिखाओगे कि मंत्री के साथ फोटो खिंचवाई है। बाहर इतने लोग क्यों घूम रहे हैं? इनको टोपी क्यों बांट रहे हो? घुमक्कड़ों को टोपी देने का क्या मतलब है? वहीं जब मंत्री ने पूछा कि “सरकार के पैसे से पढ़कर क्या बड़े बन गए?” तो भीड़ ने जवाब दिया— “सड़ रहे हैं। उन्होंने कहा– जैसे कांशीराम ने कसम खाई थी कि वह अपने समाज को सुधारेंगे, वैसे ही मैंने भी कसम खाई है कि गोंडा को सुधारकर ही जाऊंगा। अब पढ़िए संजय निषाद के बड़े बयान... चाहता हूं कि नुकसान होने से पहले समझ आ जाए दरअसल, नवाबगंज स्थित मैरिज हॉल में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ आगामी पंचायत व विधानसभा चुनावों को लेकर मंत्री संजय निषाद ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान डॉ. संजय निषाद ने कहा– मैं प्रतिदिन 4 घंटे इसलिए समझाता हूं, क्योंकि लोगों को बात देर से समझ आती है। समझ एक ऐसी चीज है जो अक्सर तब आती है जब नुकसान हो चुका होता है। मैं चाहता हूं कि नुकसान होने से पहले समझ आ जाए, इसलिए मैं अपने कार्यकर्ताओं को बार-बार समझा रहा हूं। पहले सिर्फ पति था, अब प्रधान पति बन गया संजय निषाद ने कहा– हम लोगों ने आंदोलन किए, तभी महिलाओं को भी प्रधान बनने का अधिकार मिला। 33% आरक्षण महिलाओं को मिला। भले प्रधान का काम उनके पति देखें, लेकिन यह भी संविधान और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की देन है। पहले सिर्फ पति था, अब प्रधान पति बन गया। हर साल 50 लाख से एक करोड़ तक का बजट आता है। ऐसे में प्रधान लखपति हो जाता है। शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए क्योंकि यह अधिकार है शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा– मैं दून कॉलेज से पढ़ा हूं। चाहता हूं कि दून जैसी शिक्षा प्राथमिक स्तर पर मिले। गांव का बच्चा भी उसी तरह पढ़े जैसे बड़े घरों के बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए क्योंकि यह अधिकार है। तुम लोग सिर्फ दूसरों की जेब में ही रहोगे कहा– हमारे अपने ही लोग हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं। हर गांव में ठेकेदार मौजूद है। अगर तुम लोग सिर्फ दूसरों की जेब में ही रहोगे तो जेब में या तो खैनी रहती है या पैसा। चमार, धोबी, पासी समाज का व्यक्ति सरकार के पैसे से पढ़ता है, तो हमारे लोग किसके पैसे से पढ़ते हैं? अपने बाप के पैसे से?” सा...अधिकारियों को बता दिया है उन्होंने कहा– यह देश अब संविधान से चलेगा। इसमें अधिनियम है, नियम नहीं। सा...(अपशब्द) अधिकारियों को बता दिया है कि साले देश नियम के अनुसार चलाना है। सभी को अधिकार दिए गए हैं। मताधिकार का अधिकार, इलाज का अधिकार आदि। वहीं बैठक से पहले कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया। उन्हें बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए देखा गया। ------------------------- ये खबर भी पढ़िए... प्रयागराज में रिश्वतखोर बाबू को पकड़ने पहुंचे अधिकारियों को पीटा:एंटी करप्शन टीम ने रंगे-हाथ पकड़ा, साथियों ने छुड़ाने के लिए हमला किया प्रयागराज में एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों पर हमला हुआ है। टीम ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के एक बाबू को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। अधिकारी आरोपी बाबू को अपने साथ ले जाने लगे। तभी बाबू ने हंगामा कर दिया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर आरोपी के कई साथी कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। रिश्वतखोर बाबू को छुड़ाने के लिए हाथापाई करने लगे। पढ़िए पूरी खबर...
बलरामपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की समीक्षा बैठक के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। नेत्र परीक्षण में लापरवाही और बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर 10 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है। बुधवार को सीएमओ कार्यालय में आयोजित इस बैठक में डॉ. रस्तोगी ने जिलेभर में चल रहे नेत्र परीक्षण, बच्चों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग और रेफरल सेवाओं की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया। रिपोर्टों के अवलोकन के दौरान यह पाया गया कि 10 नेत्र परीक्षण अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे। अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों में उतरौला ब्लॉक से शैलेश कुमार, ज्ञानेश कुमार; शिवपुरा ब्लॉक से सैय्यद सलीम हुसैन, शैलेश, ज्ञानेश गौतम, आरिफ; बलरामपुर ब्लॉक से विकल्प सिंह; गैंसड़ी ब्लॉक से राम प्रकाश; और गैंडास बुजुर्ग से अनिल कुमार, अनीस फातिमा शामिल हैं। इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य से जुड़े गंभीर अभियान हैं। इनमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में अनुशासनहीनता पाए जाने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी नेत्र परीक्षण अधिकारियों को लक्ष्य आधारित कार्ययोजना पर तुरंत गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्हें स्क्रीनिंग, रिपोर्टिंग, फॉलो-अप और सर्जरी रेफरल की प्रक्रियाओं को तेज करने के साथ ही कम उपलब्धि वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने को भी कहा गया। डॉ. रस्तोगी ने जोर देकर कहा कि मोतियाबिंद, दृष्टिदोष, जन्मजात नेत्र रोग और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े संवेदनशील मुद्दे समय पर जांच और उपचार से ही नियंत्रित हो सकते हैं। इसलिए, अभियान की प्रगति पर लगातार और कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नेत्र परीक्षण अधिकारी आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रह जाए।
प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में सेना के जवान विवेक सिंह की पीट पीटकर हत्या करने वाले फरार चल रहे मुख्य आखिरी आरोपी राजेश्वर यादव उर्फ काली यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। काली यादव को औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत रामपुर तिराहा से पकड़ा गया है। इस मामले में मृतक के पिता उमाकांत सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। उमाकांत सिंह करछना धरवारा गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया था कि आरोपियों ने उनके बेटे विवेक (लगभग 30 वर्ष) की गाड़ी को ओवरटेक कर रोका। इसके बाद लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। विवेक को मिलिट्री अस्पताल लखनऊ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना में राजकमल पाण्डेय (हेड ऑपरेटर, रेडियो शाखा), दिनेश कुमार यादव (अधिवक्ता वाहन स्वामी), राजीव कुमार ठाकुर (सेना का जवान), राजू अग्रहरि और भाई लाल यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले में करछना पुलिस ने पांचों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद अभियुक्त गगन तिवारी उर्फ आशीष तिवारी को 7 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 7वें आरोपी राजेश्वर यादव उर्फ काली यादव का नाम आने के बाद से वह फरार चल रहा था। करछना पुलिस टीम ने बुधवार को उसे औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत रामपुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।
बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में बुधवार को शाम 4:30 बजे के करीब एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अंकित गौतम पुत्र अयोध्या के रूप में हुई है, जो मंगलपुरवा मजरे ददेरा का निवासी था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में गृह क्लेश को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर घुंघटेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी बेचू यादव ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए थे।
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के दूसरे चरण में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 180 गांवों के लिए बसों का वर्चुअली शुभारंभ किया। कोंडागांव जिले में जिला मुख्यालय से ग्राम छतोड़ी तक बस सेवा शुरू की गई। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई ने पहली सवारी के रूप में यात्रा की। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों को जिला मुख्यालय से जोड़ना और आम नागरिकों को सुलभ यातायात सुविधा प्रदान करना है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अतुल असैया ने बताया कि कोंडागांव जिला मुख्यालय से माकड़ी ब्लॉक के ग्राम छतोड़ी तक 64 किलोमीटर की दूरी के लिए यह बस सेवा शुरू की गई है। इस सेवा से करमारी, नेवरा, क्षमतापुर, बड़े सोहगां, बेड़ा गांव, हिरला भाठ, बीजापुर, अमरावती, मालेगांव, बुटरा पारा, चिपावंड, मुलमुला, पीकरभाटा, नेवता, बफना और पलारी सहित दूरस्थ अंचलों के हजारों ग्रामीणों को सीधा परिवहन लाभ मिलेगा। इससे जिला मुख्यालय तक उनकी पहुंच आसान हो जाएगी।
सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत:आजमगढ़ में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे रामनयन
आजमगढ़ जिले के सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडरा गांव निवासी रामनयन सिंह 59 मंगलवार की शाम लाटघाट बाजार से लगभग 6:00 बजे ठेला लेकर घर जा रहे थे। इस दौरान चौक खुर्द गांव के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे ने दी थाने में तहरीर इस मामले में मृतक रामनयन सिंह के पुत्र अंश सिंह ने जीयरपुर कोतवाली में चालक अरुण साहनी निवासी कोडरा के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। इस संबंध में जीयनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। विगत चार दिनों के भीतर पांच से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है।
लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में नॉर्थ-जोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का बुधवार को आगाज हुआ। उत्तर भारत के तमाम विश्वविद्यालयों से आई 40 से अधिक टीमें इसमें भाग ले रही हैं। पहले दिन कुल 11 मुकाबले हुए। ये चैंपियनशिप 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. सैयद वसीम अख्तर ने की। उन्होंने खेलों की भावना को सर्वोपरि बताते हुए सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं और प्रतियोगिता को औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता रणवीर सिंह रहे। इन टीम ने दर्ज की जीत चैंपियनशिप के पहले दिन 11 रोमांचक मुकाबले खेले गए। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी को 3–0 से पराजित किया, जबकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या को 3–0 से मात दी। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली को 3–0 से हराया और चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, टिहरी गढ़वाल को 3–0 से पछाड़ दिया। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून को 3–0 से मात दी, जबकि भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को 3–1 से हराया। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, रेवाड़ी को 3–0 से हराकर अपनी विजय यात्रा जारी रखी। इसके अलावा महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय, पटियाला ने ग्राफिक एरा (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), देहरादून को 3–0 से हराया। सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली को 3–0 से परास्त किया। अंतिम मुकाबले में उत्तराखंड विश्वविद्यालय, देहरादून ने प्रो. राजेंद्र सिंह (राज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज को 3–0 से हराकर दिन का समापन किया।
आगरा कॉलेज ने बी.एस.सी. बॉटनी सत्र 2025–26 की सेमेस्टर–III और सेमेस्टर–V की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने बताया कि परीक्षा तय बैचों के अनुसार होगी और सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। 13 दिसंबर को सेमेस्टर–III की परीक्षा बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष (सेमेस्टर–III) की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को सुबह 09:00 बजे शुरू होगी।परीक्षा B.Sc. Lab–I, B.Sc. Lab–II और M.Sc. Practical Lab में ली जाएगी। छात्रों को अलग–अलग बैच में बाँटा गया है, ताकि सभी आराम से प्रयोग कर सकें। 19 दिसंबर को सेमेस्टर–V की परीक्षा बी.एस.सी. तृतीय वर्ष (सेमेस्टर–V) की प्रैक्टिकल परीक्षा 19 दिसंबर 2025 को सुबह 09:00 बजे से होगी।परीक्षा इन्हीं तीनों प्रयोगशालाओं में आयोजित की जाएगी। सेमेस्टर–V में प्रैक्टिकल के साथ–साथ स्लाइड बनाना, स्पॉटिंग और रिकॉर्ड फाइल भी जाँची जाएगी। छात्रों के लिए ज़रूरी निर्देश बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम गोविंद सिंह ने कहा है कि छात्र–छात्राएँ परीक्षा के दिन कॉलेज आईडी कार्ड, रिकॉर्ड कॉपी, लैब कोट और ज़रूरी सामग्री साथ लेकर आएँ।किसी भी सामान की कमी होने पर दिक्कत हो सकती है। कॉलेज ने साफ किया है कि यदि कोई छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहता है, तो उसे बाद में दूसरा मौका नहीं मिलेगा।इसलिए सभी छात्रों को समय से पहले प्रयोगशाला पहुँचने की सलाह दी गई है।
महा अरोवा इंडिया एलएलपी ने उत्तराखंड के प्राकृतिक हिमालयी जल स्रोतों से प्राप्त अपने प्रीमियम उत्पाद ‘अरोवा नेचुरल मिनरल वाटर’ का आज जयपुर में शुभारंभ किया। शुद्धता, प्राकृतिक खनिजों और स्वास्थ्य लाभों से भरपूर यह मिनरल वाटर राजस्थान के बाजार में प्रीमियम और स्वास्थ्यवर्धक विकल्प के रूप में उतरा है। कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बाजार में सामान्यत: मिलने वाला पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर आरओ प्रोसेस होकर अपनी प्राकृतिक खनिज क्षमता खो देता है। वहीं अरोवा नेचुरल मिनरल वाटर को बिना किसी कृत्रिम प्रोसेस के सीधे संरक्षित प्राकृतिक स्रोतों से लिया जाता है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम, बाइकार्बोनेट्स, सल्फेट्स, क्लोराइड और प्राकृतिक सिलिका जैसे आवश्यक मिनरल्स संतुलित मात्रा में मौजूद हैं, जो हड्डियों, मांसपेशियों, पाचन और संपूर्ण हाइड्रेशन के लिए बेहद लाभकारी हैं। इसका प्राकृतिक रूप से संतुलित pH शरीर के आंतरिक संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। ब्रांड के संस्थापक राहुल अरोड़ा ने कहा कि अरोवा का उद्देश्य हमेशा से लोगों तक सबसे शुद्ध, नेचुरल और लाभदायक पानी पहुंचना रहा है। हमारे पानी का हर मिनरल पूरी तरह प्राकृतिक है और यह शरीर की दैनिक गतिविधियों मसल रिकवरी, पाचन और हाइड्रेशनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अरोवा कोई इंजीनियर्ड पानी नहीं, बल्कि प्रकृति की ओर से दिया गया एक शुद्ध उपहार है। ब्रांड प्रमोटर्स प्रतीक वर्मा एवं सुधांशु पांडा ने राजस्थान में विस्तार की रणनीति पर कहा कि अरोवा का विजन पैन-इंडिया विस्तार का है, और राजस्थान हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार है। जयपुर देश का प्रमुख पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी हब है। हमारा लक्ष्य अरोवा को राजस्थान के होटलों, रेस्टोरेंट्स, कैफे, लग्जरी रिसॉर्ट्स और वेलनेस सेंटर्स की पहली पसंद बनाना है। इसके अलावा आम लोगों तक इस पानी की पहुंच को बढ़ाना है।
प्रतापगढ़ में 5 महिला चोर गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान, चोरी का सामान बरामद
प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोप में पांच महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन महिलाओं की पहचान की और उनसे चोरी का सामान भी बरामद किया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में महिलाओं का एक समूह घरों के बाहर से जूते-चप्पल और अन्य सामान चुराते हुए दिखाई दे रहा था। इसी वीडियो को आधार बनाकर अधिवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने प्रतापगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने वायरल फुटेज की मदद से संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया और मनोवैज्ञानिक तरीके से उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान रेखा नाथ (35), इन्द्रा नाथ (20), रेशमा (45), सागा (53) और कमली (42) के रूप में हुई है। ये सभी कच्ची बस्ती बगवास, प्रतापगढ़ की निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं भंगार बीनने का काम करती हैं और आशंका है कि ये किसी अन्य बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी।
चतरा में घर से बच्चा चोरी:6 माह पूर्व जुड़वा बच्चों का हुआ था जन्म, पुलिस को बच्चा चोर गिरोह पर शक
चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में एक घर से छह महीने का जुड़वा बच्चा चोरी हो गया है। अज्ञात चोरों ने मां के दो जुड़वा बच्चों में से एक को घर में घुसकर चुरा लिया। यह घटना लावालौंग थाना क्षेत्र के कदहे गांव की है। पीड़ित परिवार आदिवासी समुदाय की गंझू जाति से संबंधित है। पुलिस इस मामले को बच्चा चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क से जोड़कर देख रही है। पीड़ित पिता का नाम दीपू गंझू है। चोरी हुए बच्चे का जन्म करीब छह महीने पहले हुआ था। बच्चा अपने जुड़वा भाई के साथ घर में सो रहा था, तभी बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। लावालौंग थाना क्षेत्र एक नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां पहले चोरी की वारदातें घरों और सामानों तक सीमित थीं, लेकिन अब बच्चों की चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित मां ने लावालौंग थाना में आवेदन देकर बच्चे की खोजबीन और न्याय की मांग की है। इस मामले पर लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें एक आवेदन मिला है, जिसमें मंगलवार रात एक मां के जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे की चोरी की बात कही गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह किसी बच्चा चोरी गिरोह का काम है या इसके पीछे कोई और वजह है।
पाली में उद्यमियों की आपसी खींचतान के चलते पिछले करीब एक महीने से फैक्ट्रियां बंद है। क्योंकि बकाया रुपयों का भुगतान नहीं होने से ट्रीटमेंट प्लांट बंद है। इधर कई बार मीटिंग हुई लेकिन निर्णय फिलहाल नहीं निकल पाया है। इधर कुछ पावरफुल फैक्ट्री मालिक चोरी छिपे रात को फैक्ट्रियों का संचालन कर रहे है और फैक्ट्रियों का रंगीन पानी चोरी छिपे टैंकरों के जरिए सीवरेज की होदिया के जरिए नाले से होकर सीधे नदी में छोड़ कर बांडी नदी को दूषित करने का काम किया जा रहा है। कुछ उद्यमियों की ये हरकत पाली की इंडस्ट्रीज को खतरे में डालने का काम कर रहे है। दो रात घूमे तो टैंकर खाली होते आए नजर दैनिक भास्कर की टीम शनिवार और रविवार की रात को पूनायता और मंडिया रोड इंडस्ट्रीज में घूमी। इस दौरान पूनायता औद्योगिक एरिया से ट्रीटमेंट प्लांट 6 से कुछ दूरी पर स्थित फैक्ट्री से प्रदूषित पानी से भरा एक बिना नम्बर का टैंकर हमे रविवार रात साढ़े 11 बजे नजर आया। पीछा किया तो टैंकर पूनायता औद्योगिक एरिया से होते हुए लोहार बस्ती होते हुए नाले पर बना पूल क्रॉस कर एक मकान के बाहर खड़ा हुआ। उसमें से ड्राइवर उतरा और पाइप सीवरेज की गोदी में डाला। कठिन 20–25 मिनट में टैंकर खाली हुआ तो फिर से टैंकर पूनायता औद्योगिक एरिया में गया। एक फैक्ट्री से रंगीन पानी भर कर फिर से ऐसी स्थान पर आया और रंगीन पानी खाली किया। ये टैंकर तो कभी ट्रैक्टर टैंकर के जरिए फैक्ट्रियों से निकलने वाला रंगीन पानी खाली करने का क्रम जारी रहा। नाले में नजर आया पाइप पूनायता औद्योगिक एरिया के पास लोहार बस्ती के पास से जिस नाले में सीवरेज हौदी के जरिए रंगीन पानी डाला जा रहा था। उसकी जांच दिन में जाकर की तो नाले में एक पाइप नजर आया। संभवत सीवरेज हौदी से ये पाइप सीधे नाले तक लाया गया जिससे फैक्ट्रियों का रंगीन पानी नाले से होकर से सीधे नदी में जाकर उसे दूषित कर रहा था। नदी में भी बहता नजर आया रंगीन पानी बांडी नदी की स्थिति का हमने जायजा लिया तो नदी में भी रंगीन पानी हमें बहता नजर आया। जो साफ इशारा कर रहा था कि चोरी छिपे रंगीन पानी छोड़ कर नदी को दूषित करने का काम किया जा रहा है। नाले में भी नजर आया रंगीन पानी मंडिया रोड औद्योगिक एरिया का जायजा लिया तो वहां भी एक नाले में रंगीन पानी भरा नजर आया। जो साफ इशारा कर रहा था कि नाले में चोरी छिपे किसी ने रंगीन पानी डाला है। 11 करोड़ बकाया इसलिए पानी लेना किया बंद ट्रीटमेंट प्लांट संख्या 6 का संचालन स्वराष्ट्र कम्पनी की ओर से किया जा रहा है। प्लांट पर मंडिया रोड और इंडस्ट्रीज फेज 1-2 का अनट्रीट पानी आता है। प्लांट की क्षमता 12 MLD है और अनट्रीट पानी करीब 7 MLD आता था। CITP में प्रोजेक्ट का 8 करोड़ रुपए और ऑपरेशन एंड मेन्टेनेंस का 3 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है। इसलिए प्लांट पर 10 नवंबर से फैक्ट्रियों का अनट्रीट पानी लेना बंद कर रखा है। ट्रीटमेंट प्लांट 4 ही फिलहाल बंद पड़ा है Ro बोले– मामले की जांच करवाएंगे इस बारे में जब प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आरओ अमित सोनी से बात की तो उन्होंने कहा कि rto विभाग का ये काम है। इसको लेकर उन्हें करवाई के लिए लिखेंगे और जहां नाले में पाइप लगा है वहां जाकर मौका देखेंगे कि वो पाइप कहा से आ रहा है।
प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक महिला ने दबंगों पर घर में घुसकर तोड़फोड़, छेड़छाड़, लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता नूपुर वर्मा उर्फ जूली वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है। पीड़िता के अनुसार, यह घटना 26 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे हुई। जब वह अपनी बुआ के साथ सामान लेकर घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि शिवशंकर यादव, सतेन्द्र यादव, दीपू यादव समेत 8-10 अज्ञात लोग उनके घर का ताला तोड़कर भीतर घुसे हुए थे। आरोपी घर का सामान तोड़फोड़ कर बाहर फेंक रहे थे। जब नूपुर वर्मा ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं। उन्होंने पीड़िता के बाल पकड़कर पटक दिया और गलत तरीके से छूकर छेड़छाड़ की। शिकायत में कहा गया है कि शिवशंकर और सतेन्द्र ने गलत नियत से उनके सीने पर हाथ लगाया और धमकी दी कि इज्जत बचानी है तो यहां से निकल जाओ। इसके बाद, आरोपियों ने कटर मशीन से घर का दूसरा ताला तोड़ा। उन्होंने शादी के सोने-चांदी के गहने, अन्य कीमती सामान और अलमारी में रखे 7500 रुपये लूट लिए। पीड़िता का आरोप है कि दबंगों ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि वह दोबारा इस मकान में रहना चाहें तो उन्हें एक लाख रुपये देने होंगे, अन्यथा उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। जाते-जाते आरोपी उनके दोनों कमरों में अपना ताला लगाकर चले गए। घटना के तुरंत बाद, पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने खुद को गरीब और बेसहारा बताते हुए पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई। सिविल लाइंस पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर थाने में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
आगरा में STF को एक करोड़ की रिश्वत की पेशकश करने वाले दवा कारोबारी हिमांशु अग्रवाल को हाईकोर्ट से तीनों मुकदमों में जमानत मिल गई है। आरोपी पर तीन केस दर्ज कराए गए थे। दो मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है।हिमांशु अग्रवाल पर अगस्त में नकली दवा कारोबार पर हुई छापेमारी के दौरा थाना कोताली में दो और थाना एमएम गेट में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें एंटी करप्शन, नकली दवा बेचना और धोखाधड़ी कर दवा मंगाना और बेचने का केस शामिल था। कोर्ट ने उसे 11 नवंबर को धोखाधड़ी कर दवा लाने और ले जाने के मामले में जमानत दी थी। इसके बाद 26 नवंबर को दूसरे मामले में जमानत मिली। इस केस में एसटीएफ टीम ने आरोप लगाया था कि हिमांशु अग्रवाल ने खुद को बचाने के लिए एक करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की थी। इसी आधार पर उनके खिलाफ 24 अगस्त 2025 को भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 8 में अलग मुकदमा दर्ज किया गया था। तीसरी जमानत 8 दिसंबर को मिली है। यह मामला नकली दवा बेचने का मामला था। संभावना है कि एक-दो दिन में हिमांशु आगरा आ जाएगा। 19 सितंबर से हिमांशु अग्रवाल जेल में बंद है। अब जानिए हिमांशु कैसे STF के शिकंजे में आया... 22 अगस्त, शुक्रवार को आगरा की दवा मार्केट में ड्रग विभाग की कानपुर और बस्ती मंडल की टीम ने छापा मारा। टीम के साथ STF भी थी। करीब 30-35 कर्मचारी बंसल और हे मां मेडिकल स्टोर पहुंचे। टीम ने इन दोनों दुकानों के साथ ही इनके गोदाम की भी जांच शुरू की। इसके बाद रात होने पर टीम ने दोनों की दुकान और गोदाम को सील कर दिया। सुबह फिर से जांच शुरू की। ड्रग विभाग के मुताबिक, हे मां मेडिकल एजेंसी में साढ़े 3 करोड़ की दवाएं मिलीं। टीम ट्रक में भरकर इन दवाओं को कोतवाली ले गई। वहीं, बंसल मेडिकल एजेंसी के मोती कटरा स्थित गोदाम में भी टीम पहुंची। वहां दवाइयों से भरी एक डीसीएम मिली। यह माल रेलवे के जरिए आया था। चेन्नई की किसी फर्म ने लखनऊ के पते पर भेजा था, लेकिन माल आगरा में उतारा गया था। टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया। दवाओं की कीमत का बिल 10 लाख का था। सूत्रों के मुताबिक, बंसल मेडिकल स्टोर के गोदाम से 1 करोड़ रुपए की दवाएं बरामद की गईं। हे मां मेडिकल स्टोर के मोतीकटरा में कई गोदाम मिले। यहां से दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ। इनकी अनुमानित कीमत 2.43 करोड़ रुपए बताई गई है। इस तरह दोनों फर्मों के गोदामों से कुल 3.23 करोड़ रुपए की दवाइयां बरामद की गई हैं।3 बैग में 1 करोड़ रुपए लेकर पहुंचा हिमांशु छापेमारी के बाद हिमांशु अग्रवाल मामले को रफा-दफा कराना चाहता था। उसने पहले दवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से STF और ड्रग अधिकारियों को फोन करवाया। फिर भी बात नहीं बनी तो खुद वॉट्सऐप कॉल कर STF इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा से संपर्क किया। उनसे वॉट्सऐप कॉल पर मामला सेट करने की बात की। इसके बाद STF इंस्पेक्टर यतींद्र ने एडिशनल एसपी राकेश यादव के साथ ही एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश को इस बारे में बताया। साथ ही खुद भी हिमांशु के संपर्क में रहे। हिमांशु ने 1 करोड़ रुपए 4 घंटे में इकट्ठा किए। फिर वह 3 बैग में नोट लेकर इंस्पेक्टर से मिलने पहुंच गया। बैग में 500-500 के नोट भरे थे। थाने में ही STF इंस्पेक्टर ने हिमांशु अग्रवाल को 1 करोड़ की रिश्वत के साथ पकड़ लिया। हिमांशु को मौके से अरेस्ट किया गया।इन 5 कंपनियों की नकली दवा मिलीविभाग को गोदाम से 5 बड़ी कंपनियों की नकली दवा मिली हैं। इसमें ग्लेनमार्क, सन फार्मा, जाइडस, सनोफी और यूएसबी की दवा हैं। इन नकली दवाओं में कई लाइफ सेविंग ड्रग हैं। 14 दवाओं के नमूने लिए गए हैं। फर्जी क्यूआर कोड लगाते थेपकड़ी गई नकली दवाओं को असली जैसा दिखाने के लिए उन पर असली दवाओं के रैपर पर लगने वाले क्यूआर कोड़ लगाए गए थे। दवा कंपनी के लोगों ने जब इन क्यूआर कोड को स्कैन किया, तो पता चला कि फर्जी तरीके से इन्हें लगाया गया है। असली क्यूआर कोड स्कैन करने पर दवा की पूरी जानकारी मोबाइल पर आ जाती है।
बलरामपुर-रामानुजगंज के एक युवक के साथ रायपुर में मारपीट, जबरन वसूली और अनैतिक यौन कृत्य किया गया। पीड़ित की शिकायत पर रामानुजगंज थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और केस डायरी रायपुर पुलिस को सौंपा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित 5 दिसंबर को रोजगार के लिए गुजरात जा रहा था। 6 दिसंबर को रायपुर में उतरने पर उसे घर से कॉल आया कि रिश्तेदारी में किसी की मौत हो गई है और तुरंत लौटना है। उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए वह रायपुर स्टेशन पर परेशान बैठा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक अज्ञात युवक से हुई। स्थिति बताते हुए युवक ने आरोपी से कहा कि वह उसके मोबाइल नंबर पर घर से पैसे मंगा सकता है। परिजनों ने आरोपी के नंबर पर 200 रुपए भेज भी दिए, लेकिन इसके बाद आरोपी संदिग्ध व्यवहार करने लगा। मारपीट, धमकी और अनैतिक कृत्य कर बनाया वीडियो आरोपी युवक को स्टेशन से दूर सुनसान जगह ले गया, जहां उससे मारपीट की, धमकाया और अनैतिक यौन कृत्य कर उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक के परिवार को कॉल कर डेढ़ लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। जीरो FIR दर्ज, मामला रायपुर पुलिस को सौंपा पीड़ित किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना बताई। थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि शिकायत पर रामानुजगंज पुलिस ने जीरो में FIR दर्ज कर मामला रायपुर पुलिस को सौंप दिया है, क्योंकि घटना रायपुर क्षेत्र की है। आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी।
हापुड़ पुलिस की स्वाट टीम और थाना हापुड़ नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई एक थार गाड़ी, एक आई-20 कार और एक अवैध असलाहा बरामद हुआ है। यह गिरोह लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर और अन्य जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। डीलर बेचते थे चोरी के वाहन एएसपी विनीत भटनागर के अनुसार, 20 दिन पहले बुलंदशहर रोड से एक क्रेटा कार चोरी हुई थी। तभी से पुलिस गिरोह की तलाश में थी। पकड़े गए आरोपी दिल्ली और अन्य जिलों से लग्जरी वाहन चोरी कर इन्हें विभिन्न राज्यों के डीलरों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। पूछताछ में गिरफ्तार दानिश मलिक ने बताया कि वह मेरठ के कुख्यात सोतीगंज से चोरी की लग्जरी गाड़ियों को देशभर में रिसीवर पार्टियों तक पहुंचाता था। दिल्ली-एनसीआर में करते थे चोरी गिरफ्तार चोरों के खिलाफ हापुड़, दिल्ली, बिजनौर, अमरोहा और अलीगढ़ सहित कई जनपदों में चोरी और अन्य अपराधों से जुड़े दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी के अनुसार, यह गैंग पेशेवर वाहन चोर है, जो संगठित तरीके से वारदातों को अंजाम देकर वाहनों को दूसरे राज्यों में सप्लाई करता था। इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान—रहीस उर्फ जानी उर्फ मोहम्मद जान निवासी मुरादाबाद, दानिश मलिक निवासी किराड़ी सुलेमान नगर दिल्ली, शेख नदीम निवासी कोलकाता और शहजाद निवासी मोहल्ला रफीक नगर हापुड़—के रूप में हुई है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य साथियों और डीलरों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और बरामद वाहनों के संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
झुंझुनूं शहर के मुख्य बाजारों और चौराहों पर बढ़ती अव्यवस्था और यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद की टीम ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया। कार्रवाई सोमवार से जारी है। बुधवार को परिषद की टीम ने पुलिस जाब्ते के साथ नेहरू बाजार, पुरानी सब्जीमंडी और शहीदान चौक से अस्थाई दुकानों और अवैध कब्जों को हटाया। इस दौरान कुछ स्थानों पर परिषद टीम को स्थानीय व्यापारियों के हल्के विरोध और बहस का सामना भी करना पड़ा, लेकिन पुलिस की सख्त मौजूदगी के कारण स्थिति नियंत्रण में रही और अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य स्थानों पर चला अभियान, करना पड़ा विरोध का सामना नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचलिया ने बताया- अतिक्रमण हटाने का अभियान पिछले तीन दिनों से जारी है, जिसे शहर में सुचारू यातायात और पैदल चलने वालों के लिए जगह बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। बुधवार को अभियान की शुरुआत साहुवाला कुआं क्षेत्र से की गई। इसके बाद टीम ने शहर के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक नेहरू बाजार का रुख किया, जहां अस्थाई दुकानों को हटाया गया। हालांकि, पुरानी सब्जीमंडी और शहीदान चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों और व्यापारियों ने इसका विरोध किया। व्यापारियों और नगर परिषद के कर्मचारियों के बीच आपस में तीखी बहस भी हुई। पुलिस जाब्ते की मुस्तैदी से नहीं बढ़ी बात विरोध को देखते हुए नगर परिषद की टीम पूरी तैयारी के साथ भारी पुलिस जाब्ते को साथ लेकर मौके पर पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और बहस कर रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस की सख्त और मुस्तैद मौजूदगी के कारण बात ज्यादा नहीं बढ़ी और विरोध करने वालों को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद परिषद के कर्मचारियों ने तेजी दिखाते हुए इन दोनों ही क्षेत्रों से अस्थाई दुकानों, ठेले और अवैध रूप से रखे सामानों को हटा दिया। आयुक्त देवीलाल बोचलिया ने बताया- अभियान किसी को परेशान करने के लिए नहीं है, बल्कि जनहित में और शहर की व्यवस्था को सुधारने के लिए चलाया जा रहा है। मुख्य सड़कों, चौराहों और बाजारों में यातायात को बाधित करने वाले किसी भी तरह के अस्थाई या स्थायी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आने वाले दिनों में शहर के अन्य हिस्सों में भी कार्रवाई की जाएगी।
सलूंबर युवा महोत्सव:जिला स्तरीय आयोजन में अनेक प्रतियोगिताओं में युवाओं ने कौशल दिखाया
सलूंबर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का समापन पी.पी.एम. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा के निर्देशन में आयोजित इस महोत्सव में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा मुख्य अतिथि रहे, जबकि जिला कलेक्टर अवधेश मीणा ने अध्यक्षता की और विजेताओं को सम्मानित किया। महोत्सव में विज्ञान मेला, एकल एवं समूह लोक नृत्य, लोकगीत, भजन, चित्रकला, भाषण, हस्तकला, फूड, कहानी लेखन, कविता लेखन, कठपुतली, मोरचंग और मांडणा सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। विज्ञान मेले में चेतना मीणा, हितेश कुमार मीणा, ललिता कुमारी, कैलाश कुमारी, सविता कुमारी, कुसमा कुमारी, कृष्णा सुथार और प्रेमी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपने अभिनव मॉडलों से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। समूह लोकगीत प्रतियोगिता में नीता कुंवर, धारा कुंवर, लता कुंवर, दीपिका कुंवर, रुचि कुंवर और विधा सुधार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल लोकगीत में पंकज डोली ने अपनी दमदार आवाज से दर्शकों का मन मोह लिया। समूह लोकनृत्य में छाया पटेल और उनकी टीम ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। कहानी लेखन में धीरज चौबिया और कविता लेखन में राजेश कुमार मीणा की प्रस्तुतियों को निर्णायकों ने उत्कृष्ट श्रेणी में चुना। चित्रकला में हिमांशु कुमार और भाषण प्रतियोगिता में धीरज चौबिया ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। फूड प्रतियोगिता में खुशाल जोशी ने अपने बेहतर स्वाद और कौशल के दम पर प्रथम स्थान हासिल किया। मांडणा प्रतियोगिता में जाह्नवी जोशी और भपंग में पंकज डोली ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। सम्मान समारोह में कलेक्टर अवधेश मीणा ने कहा कि युवा महोत्सव युवा शक्ति को मंच प्रदान करता है। प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी गतिविधियां अत्यंत आवश्यक हैं। कार्यक्रम का संचालन चंद्रवीर सिंह भाटी ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. रावत, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कमलेश पटेल और विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहे।
गुरुग्राम नगर निगम ने खुले में घूमने वाले पशुओं को पकड़ने और उनके परिवहन के कार्य में लापरवाही बरतने पर पेस्टेक कंपलीट सॉल्यूशन एजेंसी पर 1 लाख 3 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के आधार पर की गई है। गुरुग्राम नगर निगम ने 13 नवंबर को एजेंसी को खुले में घूमने वाले पशुओं को पकड़ने और उन्हें निर्धारित गौशाला तक पहुंचाने का कार्य सौंपा था। एजेंसी ने 28 नवंबर से काम शुरू किया, लेकिन कई दिनों तक शिकायतों का सही निवारण नहीं किया गया। निगम को एसएमजीटी पोर्टल, जीआरएस पोर्टल, सीएम विंडो, समाधान शिविर, जीएमडीए पोर्टल और निगम की हेल्पलाइन सहित कई स्रोतों से शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 45 शिकायतें लंबित पाई गईं। आरएफपी की शर्तों के अनुसार, एजेंसी को अपने वाहनों में जीपीएस और कैमरे लगाकर उनकी आईडी और पासवर्ड नगर निगम को उपलब्ध करवाने थे। लेकिन एजेंसी ने 11 दिनों तक न तो जीपीएस इंस्टॉल किया और न ही कैमरे लगाए, जिससे पशु पकड़ने की गतिविधियों की मॉनिटरिंग प्रभावित हुई। निगम ने दी सख्त चेतावनी नगर निगम ने एजेंसी को चेतावनी दी है कि सभी लंबित शिकायतों का समाधान दो दिनों के भीतर किया जाए और दैनिक रिपोर्ट कार्यालय में जमा कराई जाए। निर्देशों की अवहेलना पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जुर्माने की राशि एजेंसी के मासिक बिल से काटी जाए। “लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी” — डॉ. प्रीतपाल सिंह नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह ने कहा कि खुले में घूमने वाले पशु न केवल ट्रैफिक और नागरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि शहर की छवि और स्वच्छता रैंकिंग को भी प्रभावित करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आवारा कुत्तों की जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर भिवानी जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत नगर परिषद द्वारा अस्थाई शेल्टर होम तैयार करवाया जा रहा है। भिवानी शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने, नसबंदी करने व रेबीज फ्री टीकाकरण के बाद उनको वापिस उसी जगह छोड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। जल्द ही बवानीखेड़ा, सिवानी और लोहारू शहरी क्षेत्र के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। आवारा कुत्तों द्वारा विशेष कर छोटे बच्चों को काटे जाने के भय के चलते हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने आवारा कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण और रेबीज फ्री आदि को लेकर आदेश दिया था। इसी के चलते भिवानी शहर में आवारा कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नगर परिषद द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक ने बताया कि उचित जगह पर अस्थाई शेल्टर होम स्थापित किया जा रहा है। जहां पर आवारा कुत्तों को वहां ले जाया जाएगा और वहां पर उनकी नसबंदी व रेबीज फ्री टीकाकरण के बाद वापिस उनको उसी स्थान पर छोड़ा जाएगा, जहां से उनको उठाया गया। संबंधित संस्थाएं अपने परिसर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें कार्य योजना के अनुसार शहर में सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, विश्वविद्यालय आदि शिक्षण संस्थान, स्टेडियम आदि मुख्य संस्थान इस दायरे में आते हैं। डीसी साहिल गुप्ता ने संबंधित संस्थाओं को अपने परिसर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने संस्थानों में ये प्रबंध करें कि उनमें आवारा कुत्ते ना जाएं, यानि संस्थान परिसरों में आवारा कुत्तों का प्रवेश न हो और नसबंदी के बाद वहां पर आवारा कुत्तों की संख्या ना बढ़े। इसके लिए संस्थान जिम्मेदार होगा। टेंडर छोड़ा जा चुकाआवारा कुत्तों को पकड़ने, उनको अस्थाई शेल्टर होम तक पहुंचाने और उनका टीकाकरण करने के बाद वापिस उसी जगह पर छोड़ने के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा टेंडर वर्क जारी कर दिया गया है। पूरी कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है। हालांकि नसबंदी और रेबीज फ्री टीकाकरण का काम एजेंसी करेगी, लेकिन यह कार्य पशुपालन विभाग की देखरेख में होगा।
डीडवाना में पुलिस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम पीह में मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले 2 हजार के इनामी आरोपी गुलाबपुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर नेमीचंद खारिया (RPS) और वृत्ताधिकारी मकराना विक्की नागपाल (RPS) के सुपरविजन में की गई। प्रकरण की जांच थानाधिकारी महीराम विश्नोई (पु.नि.), पुलिस थाना पीलवा और उनकी टीम द्वारा की जा रही है। ग्राम पीह के सरपंच अमरचंद जाजड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अंबेडकर सर्किल पर स्थापित बाबा साहेब की मूर्ति के सिर को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने रात में खंडित कर दिया था। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, सूचनाएं जुटाई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर चुकी है और एक विधि से संघर्षरत बालक को भी हिरासत में लिया जा चुका है। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया था। आज पुलिस ने इनामी आरोपी गुलाबपुरी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अन्य बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस कार्रवाई में थानाधिकारी पीलवा महीराम विश्नोई, तेजाराम, नंदकिशोर, जितेंद्र, महेंद्र, रविंद्र, कैलाश, जगदीश और मनीष तिवाड़ी सहित पूरी पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।
बलरामपुर जिले में ग्राम पंचायत अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू करने और वर्षों से लंबित साइकिल भत्ते में वृद्धि न होने के कारण सचिवों में नाराजगी है। बुधवार को सभी विकास खंडों में पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर और साइकिलों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर सरकारी नीतियों का विरोध किया। सचिवों का आरोप है कि विभिन्न विभागों के कार्य भी उन पर थोपे जा रहे हैं। उनका कहना है कि बढ़ते मोबाइल ऐप और पोर्टल की जटिलताओं के कारण फील्ड में काम करना दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ राय, कार्यकारी अध्यक्ष संजय मिश्रा और जिला महामंत्री संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि सचिवों से चर्चा किए बिना ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य बनाना अव्यावहारिक है। प्रवक्ता राकेश चौधरी और जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि गौ-आश्रय केंद्र का संचालन पशुपालन विभाग, किसान पंजीकरण कृषि विभाग, फैमिली आईडी नियोजन विभाग, टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग, वृद्धावस्था पेंशन व सामूहिक विवाह सामाजिक कल्याण विभाग तथा निराश्रित महिला पेंशन संबंधित विभागों की जिम्मेदारी है। इसके बावजूद इन सभी कार्यों का दबाव पंचायत सचिवों पर डाला जा रहा है। उपमंत्री महेंद्र कुमार यादव ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार उनकी प्रमुख मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान अमरनाथ राय, नित्यानंद सिंह, मनीष राय, सीमांत शेखर, महेश कुमार वर्मा, विनय कुमार शुक्ल और हरिशंकर तिवारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
बांसवाड़ा के घाटोल क्षेत्र में बुधवार रात से ही अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी है। दिनभर बिजली गुल रही, जिससे लोगों के रोजमर्रा के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुए। क्षेत्रवासियों ने बताया कि रात 3 बजे से बिजली बंद है, और पूरे दिन में मात्र दो से तीन बार 5-10 मिनट के लिए ही बिजली सप्लाई शुरू हुई और फिर से बंद हो गई। अधिकारी बोले- फॉल्ट नहीं मिल रहा बिजली कटौती के सवाल पर घाटोल एईएन मनराज मीणा ने बताया कि रात से ही लाइन में फॉल्ट की समस्या आ रही है। विभाग के कर्मचारी लगातार फॉल्ट ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें फॉल्ट का सही पता नहीं चल पाया है। इसके कारण बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों की मांग- जल्द करें सुधाररात से लंबे समय तक बिजली गुल रहने और विभाग की तरफ से कोई संतोषजनक समाधान नहीं मिलने के कारण बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। उन्होंने जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की है, जिससे उनका सामान्य जीवन पटरी पर लौट सके। वहीं रात से बिजली बंद होने पर गांवों में मवेशियों को पानी पिलाना मुश्किल हो गया है।
सोयाबीन खरीद में सरकारी गलती से किसान परेशान:किसान संघ ने कलेक्टर से खरीद मात्रा बढ़ाने की मांग की
बारां में भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद मात्रा बढ़ाने की मांग की है। किसान संघ का आरोप है कि सरकारी त्रुटि के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है। किसान पदाधिकारियों ने बताया कि बोए गए कुल रकबे के आधे हिस्से को 50 प्रतिशत खराबा मानकर केवल आधे रकबे की ही खरीद की जा रही है। इसके अतिरिक्त, सोयाबीन की मात्रा भी औसत उत्पादन का आधा ही खरीदी जा रही है। प्रांत अध्यक्ष शंकर लाल नागर ने जानकारी दी कि खरीद मात्रा के निर्धारण में सरकारी गलती का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि औसत उत्पादन को आधार मानकर आधे खराबे के साथ रकबे को आधा कर दिया गया है। नागर ने बताया कि प्रति हेक्टेयर औसत उत्पादन को भी कम करके 9 क्विंटल 88 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से खरीद की जा रही है। यह संपूर्ण रकबे का केवल 25 प्रतिशत है जो तोल केंद्रों पर खरीदा जा रहा है। किसान संघ की मांग है कि पूरे रकबे का औसत उत्पादन, जिसे 50 प्रतिशत कम माना गया है, उसके आधार पर खरीद की जाए। किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल को जिला कलेक्टर ने इस उचित मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रांत अध्यक्ष शंकर लाल नागर के साथ बारां तहसील अध्यक्ष भोजराज यादव, सह मंत्री राजेंद्र बैरवा, उपाध्यक्ष रामकिशन सुमन, गोविंद नागर और बारां नगर मंत्री हरि ओम यदुवंशी शामिल थे।
सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल सरकारी जिला अस्पताल में बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई। अस्पताल के गेट पर एक प्रसूता को स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। प्रसूता लगभग 20 मिनट तक प्रसव पीड़ा से कराहती रही। जानकारी के अनुसार, रामपुर चौरासी गांव निवासी साधना यादव को प्रसव पीड़ा होने पर आशा कार्यकर्ता केतकी बाई जननी एक्सप्रेस (क्रमांक CG 04 NZ 6041) से दोपहर लगभग 12 बजे जिला अस्पताल लेकर आईं। एंबुलेंस अस्पताल के गेट पर खड़ी थी। प्रसव के बाद वार्ड में कराया भर्तीआशा कार्यकर्ता केतकी बाई लेबर रूम से स्ट्रेचर की व्यवस्था करने गईं, लेकिन उन्हें बताया गया कि स्ट्रेचर खाली नहीं है और कुछ देर बाद भेजा जाएगा। जब आशा कार्यकर्ता एंबुलेंस के पास लौटीं, तो प्रसूता साधना यादव प्रसव पीड़ा से कराह रही थीं। प्रसूता की गंभीर हालत देखकर, अस्पताल की आया और परिवार की महिलाओं की मदद से एंबुलेंस में ही उनका सामान्य प्रसव कराया गया। जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं। प्रसव के बाद, जच्चा और बच्चा को एंबुलेंस से वार्ड में शिफ्ट किया गया। इस मामले में जब जिला अस्पताल प्रशासक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
नमस्कार, कानपुर में आज (बुधवार) की दिन की सबसे बड़ी खबर एयरफोर्स विंग कमांडर के ससुर के सुसाइड की रही। उन्होंने खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। बड़ी घटनाओं में पनकी के शांति नगर में तीन हमलावरों ने 2 मिनट 24 सेकेंड में एक युवक के 19 डंडे मारे। रावतपुर थाने में तैनात दो दरोगा ऑन ड्यूटी शराब पीते पकड़े गए। पुलिस कमिश्नर ने दोनों को सस्पेंड कर दिया। मोतीझील लॉन में नेशनल हैंडलूम एक्सपो में मुगल रानियों और बेगमों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली कश्मीर की मशहूर ‘कानी साड़ी’ लोगों की पंसद बनी हुई है। इसकी कीमत एक लाख रुपए है। ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।
नीमच में एक मिष्ठान भंडार के मालिक को बिना वैध लाइसेंस तीखा मिक्चर बनाने के आरोप में तीन महीने के सश्रम कारावास और 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। यह फैसला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विशाल खाड़े की कोर्ट ने बुधवार को सुनाया। मैसर्स गोपी मिष्ठान भण्डार, 503, तिलक मार्ग, नीमच के मालिक राजेश पिता राधेश्याम सैनी (40) को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31 सहपठित धारा 63 के तहत दोषी ठहराया गया है। सात साल पहले की जांच में मिक्चर मानक स्तर का पाया गया था यह घटना लगभग सात साल पहले 27 फरवरी 2018 को शाम करीब 5 बजे हुई थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सचिन लोगरिया ने नियमित निरीक्षण के दौरान आरोपी के व्यवसायिक स्थल से तीखे मिक्चर के चार पैकेट सैंपल के रूप में खरीदे थे। जांच में मिक्चर मानक स्तर का पाया गया था, लेकिन जब अधिकारी ने मालिक से निर्माण और विक्रय का लाइसेंस मांगा, तो वह केवल विक्रय का लाइसेंस ही प्रस्तुत कर सका। मिक्चर के निर्माण से संबंधित उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था। इस प्रकार, आरोपी ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31 का उल्लंघन किया। आरोपी को तीन महीने की जेल खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पूरी कार्यवाही के बाद परिवाद-पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। विचारण के दौरान, अभियोजन पक्ष की ओर से एडीपीओ अजय वर्मा ने सभी गवाहों के बयान दर्ज कराकर अपराध को संदेह से परे प्रमाणित किया। उन्होंने आरोपी को कठोर दंड देने का निवेदन किया, जिसके बाद न्यायालय ने यह फैसला सुनाया।
भोपाल गैसकांड क्रिमिनल केस में अंतिम सुनवाई 23 को:8 दोषी अधिकारियों के खिलाफ लंबित है आपराधिक अपील
भोपाल में आज जिला अदालत में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) और उसके 8 दोषी अधिकारियों के खिलाफ लंबित आपराधिक अपील मामले की अंतिम सुनवाई के लिए तारीख तय की गई। यह मामला भोपाल में 2/3 दिसंबर को हुए यूनियन कार्बाइड हादसे से जुड़ा है। यूसीआईएल और उसके भारतीय अधिकारियों को सुनवाई की तारीख पेश करनी थी। जिला न्यायाधीश ने सुनवाई की लंबी तारीख न देने पर अड़े रहे। मामले की सुनवाई 23 दिसंबर को होगी, जब यूसीआईएल और भारतीय आरोपी अंतिम आपराधिक अपील सुनवाई की तारीख पेश करेंगे। यूनियन कार्बाइड की 900 मीट्रिक टन विषैली राख के निपटान पर भी सुनवाई हुई एक अन्य घटनाक्रम में, यूनियन कार्बाइड के विषैले कचरे से संबंधित मामला मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के समक्ष सुनवाई के लिए आया। मध्य प्रदेश सरकार के गैस राहत विभाग (प्रतिवादी 3) ने न्यायमूर्ति श्रीधरन और प्रदीप मित्तल के 8 अक्टूबर 2025 के उस आदेश को रद्द करने के लिए आवेदन दायर किया है। जिसमें राज्य को यूनियन कार्बाइड की 900 मीट्रिक टन विषैली राख के निपटान के लिए वैकल्पिक स्थान खोजने का निर्देश दिया गया था। आज, यह मामला न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह और न्यायमूर्ति अजय कुमार निरंकारी की बेंच के समक्ष सूचीबद्ध किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राजकीय पाना देवी कन्या महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान 'वोट का अधिकार एवं मतदान का नैतिक महत्व' विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आर.पी. गुर्जर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा- मानवाधिकारों के क्रियान्वयन में लोकतांत्रिक शासन प्रणाली की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में सत्ता परिवर्तन मतदान के माध्यम से होता है। प्राचार्य ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे मतदान करते समय यह सुनिश्चित करें कि जिस सरकार को वे चुन रही हैं, उसकी लोकतंत्र में आस्था हो। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चर्चा इस अवसर पर प्रो. विमल कुमार यादव ने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत न केवल दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि यह एक गतिशील और विकासशील शासन व्यवस्था भी है। प्रो. यादव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के व्यावहारिक क्रियान्वयन के लिए भारतीय संविधान में मूल अधिकारों के माध्यम से उचित व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने भारतीय संविधान के भाग-3 को अधिकारों का मैग्नाकार्टा बताया। कार्यक्रम में प्रो. मनोज कुमार सैनी, प्रो. विशम्भर दयाल और प्रो. विमल कुमार यादव सहित महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य और छात्राएं उपस्थित रहीं।
नोएडा सिटिजन फोरम ने शहर की लगातार बिगड़ती व्यवस्थाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए सोमवार को 15 बड़े मुद्दे उठाए। फोरम के चेयरमैन और रिटायर्ड आईएएस डॉ. योगेन्द्र नारायण की अगुआई में नोएडा मीडिया क्लब में हुई प्रेसवार्ता में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर कड़ा सवाल खड़ा किया गया। डॉ. योगेन्द्र नारायण ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण में लोकपाल की नियुक्ति होनी चाहिए। अब तक नहीं बना सलाहकार बोर्ड उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसआईटी और नागरिक सलाहकार बोर्ड बनाए जाने के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फोरम ने इसे पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में अत्यंत आवश्यक कदम बताया। रजिस्ट्री संकट पर उन्होंने कहा कि हजारों परिवार पूरी रकम देने के बावजूद रजिस्ट्री से वंचित हैं। बिल्डरों द्वारा मनमाना ट्रांसफर चार्ज, अन-रजिस्टर्ड फ्लैटों की अवैध बिक्री और प्राधिकरण के नोटिस की अनदेखी को गंभीर लापरवाही बताया गया। रजिस्ट्री खोलने की मांग उन्होंने पूर्ण-भुगतान वाले सभी फ्लैटों की तत्काल रजिस्ट्री खोलने की मांग की। फोरम के महासचिव प्रशांत त्यागी कहा कि ने गैर-निर्धारित क्षेत्रों में डंपिंग साइटों पर आग, शहरभर में अवैध निर्माण और हाई-राइज इमारतों में फायर सेफ्टी संसाधनों की भारी कमी को जीवन के लिए खतरा बताया। इसके अलावा उन्होंने सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, बिजली कटौती, टूटे केबल, जल संकट, पुरानी सीवर लाइनें, शहर में बढ़ती भिक्षावृत्ति, और ई-रिक्शा की अव्यवस्था को भी बड़े शहरी संकट बताते हुए त्वरित समाधान की मांग की गई। शिकायत निवारण पोर्टल बनाए फोरम की संरक्षक शालिनी सिंह ने एक मजबूत शिकायत निवारण पोर्टल, अद्यतन सिटिजन चार्टर और प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में सिविल सोसाइटी की भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने ने कहा कि वह नागरिकों के अधिकार, पारदर्शी प्रशासन और बेहतर शहरी प्रबंधन के लिए सिटिजन फोरम अपना संघर्ष जारी रखेगा।
जोधपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को इंडिगो की 2 फ्लाइट कैंसिल रहीं। जोधपुर में 11 फ्लाइट में से 9 संचालित हो रही हैं। इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने को लेकर एयरपोर्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार उनियाल ने यह जानकारी दी। इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट कैंसिल होने के विवाद के बाद पहली बार बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर मनोज कुमार उनियाल ने मीडिया के सामने आकर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा- 2-3 दिन में पूरी तरह से सामान्य रूप से संचालन हो सकेगा। जोधपुर में विंटर सीजन में 16-16 फ्लाइट का होता है आना-जानाएयरपोर्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार उनियाल ने बताया- जोधपुर एयरपोर्ट से विंटर सीजन में 16 फ्लाइट यहां से जाती हैं। वहीं 16 फ्लाइट यहां आती हैं। इसमें इंडिगो की 11 फ्लाइट जाती हैं। वहीं 11 फ्लाइट का आगमन होता है। दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट बुधवार को कैंसिल रही है। डायरेक्टर ने बताया कि इंडिगो की 3 से 10 दिसंबर के बीच कुल 19 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। जोधपुर एयरपोर्ट पर 3 से 10 दिसंबर तक 19 फ्लाइट हुईं कैंसिल, 34 लेट तारीख इतनी फ्लाइट हुईं कैंसिल और लेट 3 दिसंबर 0 कैंसिल, 8 लेट 4 दिसंबर 5 कैंसिल, 8 लेट 5 दिसंबर 3 कैंसिल, 6 लेट 6 दिसंबर 0 कैंसिल, 2 लेट 7 दिसंबर 4 कैंसिल, 1 लेट 8 दिसंबर 3 ्कैंसिल, 8 लेट 9 दिसंबर 2 कैंसिल, 0 लेट 10 दिसंबर 2 कैंसिल, एक लेट बोले- 80 प्रतिशत पटरी पर लौटा फ्लाइट्स का संचालनएयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज कुमार उनियाल ने बताया- जोधपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसे लेकर एयरलाइंस कंपनियों को भी निर्देशित किया गया है। ताकि यहां आने वाले यात्री परेशान नहीं हों। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर संचालन करीब 80% तक पटरी पर लौट चुका है।
सीकर में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। सीकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि पिछले कुछ समय से सीकर नगर परिषद परिसर में राजनीतिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के नाम पर भाजपा और उससे जुड़े संगठनों, जैसे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सरकारी कार्यालयों के परिसर का राजनीतिक उपयोग किया है। 7 दिन में कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन में लिखा कि नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव डालकर राजनीतिक कार्यक्रमों की अनुमति लेने की शिकायतें मिली हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रशासनिक अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव को प्रतिबंधित करने, नगर परिषद में होने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों की जांच कर उचित कार्रवाई करने तथा भविष्य में किसी भी राजनीतिक पार्टी को सरकारी परिसरों के उपयोग की अनुमति देने पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में इमरान भाटी, सतपाल धींवा गुंगारा, उमेश, विजेंद्र सिंह, इतिहाज पाराशर, मोइन बिसायती और रविंद्र आदि शामिल थे।
भीलवाड़ा के हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर परिसर में फरवरी 2026 में आयोजित होने वाले सनातन मंगल महोत्सव के बैनर का विमोचन आज महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के आशीर्वाचन से विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार व शुभकामनाओं के साथ संपन्न हुआ। 19 से 26 फरवरी तक होगा आयोजन सनातन महोत्सव 19 फरवरी से 26 फरवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें आश्रम के तीन ब्रह्मचारी इंद्रदेव, कुनाल, सिद्धार्थ को दीक्षा दान दिया जाएगा, वहीं प्रतिदिन विविध धार्मिक अनुष्ठान, कथा, यज्ञ एवं भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 250 संत-महात्मा का मिलेगा सानिध्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि कार्ष्णिक पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी गुरु शरणानंद महाराज वृंदावन मथुरा (रमण रेती), महामंडलेश्वर बाबा कल्याण दास महाराज (तपस्वी बाबा) कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक व महामंडलेश्वर स्वामी आनंद भास्करानंद महाराज गुरु गंगेश्वर धाम (दिल्ली) के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस मौके पर लगभग 250 संत-महात्मा भी शामिल होंगे। काशी और वृंदावन के अनुभवी आचार्य एवं विद्वान ब्राह्मण वेदिक विधान से हवन, यज्ञ, पूजन और अर्चन की श्रृंखला को संपन्न करेंगे, जिससे आश्रम परिसर दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिकता का प्रवाह होगा। इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन पंचकुण्डीय विष्णु महायज्ञ, श्रीमद् भागवत महापुराण कथा, रासलीला, श्रीमद् भागवत के 108 मूल पाठ, शतचंडी पाठ, श्रीमद् भागवत गीता अखंड पाठ, अखंड पाठ श्री रामचरित मानस, अखंड पाठ श्री श्रीचंद्र सिद्धांत सागर, अखंड राम नाम संकीर्तन, संत समागम-संत दर्शन, 19 फ़रवरी को श्रीमद् भागवत महापुराण पोथी यात्रा। 25 फरवरी को दीक्षार्थी संतों व अन्य महापुरुषों की नगर परिक्रमा शोभायात्रा तत्पश्चात 26 फ़रवरी को दीक्षा दान समारोह व संत प्रवचन एवं समस्त सनातन समाज का भंडारा आदि कार्यक्रम रहेगा। इसमें विशेष सभी सनातनियों संगत-पंगत, भाषा और वस्त्र भूषण एक रहेंगे। इनकी रही मौजूदगी विमोचन समारोह में संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी कुनाल, मिहिर, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, आश्रम के सचिव हेमंत वच्छानी, पल्लवी वच्छानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविंद्र जाजू, भगवान सिंह चौहान, सुरेश गोयल, कन्हैयालाल स्वर्णकार, रमेश मूंदड़ा, अशोक मूंदड़ा, हीरालाल गुरनानी, रामचंद्र मूंदड़ा, पार्षद ओम पाराशर साईंराम, ईश्वर आसनानी, मुरलीधर कोली, अम्बालाल नानकानी, महावीर खंडेलवाल, किशोर कृपलानी, पुरुषोत्तम परियानी, कन्हैयालाल मोरयानी, रमेश राठी, इंद्र अवतानी, राजा टिकयानी, महेश नावानी, बजरंग जांगिड़ सहित कई सनातन धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
वन्यजीव संरक्षण की प्रदेशव्यापी मुहिम के रूप में पहचान बना चुका जयपुर टाइगर फेस्टिवल कला, साहित्य और संस्कृति के रंगों के साथ आयोजित होने जा रहा है। राजस्थान हेरिटेज, आर्ट एंड कल्चरल फाउंडेशन की ओर से जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में 11 से 14 दिसंबर तक शिल्पग्राम में फेस्टिवल होगा। 11 दिसंबर को शाम 4 बजे राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे, उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और पूर्व आईएएस पवन अरोड़ा बतौर विशिष्ट अतिथि हिस्सा लेंगे। चार दिवसीय 7वें जयपुर टाइगर फेस्टिवल में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक फोटो-स्केच प्रदर्शनी, वर्चुअल शो, स्टोरी टेलिंग, पंचतंत्र कथाएं, साहित्यिक संवाद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और ओपन स्टेज सहित कई विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। फेस्टिवल में न केवल कला, संगीत और लोक परंपरा का खूबसूरत संगम होगा, बल्कि बाघ संरक्षण, एथिकल सफारी, प्रकृति-प्रेम और जिम्मेदार पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित विशेष चर्चाएं भी होंगी। वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों और प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। योग से शुरुआत शाम को संगीत का सुकून ओपन स्टेज के बाद शाम 4 बजे से उद्घाटन समारोह होगा, इसके बाद राजस्थानी संगीत संस्था सजेगी। 12 दिसंबर को सुबह 10:30 से 11:00 बजे तक नीरज चंद्र का स्टोरी टेलिंग सेशन होगा। आरुण्या प्रशार ‘एथिकल सफारी’ पर कविता एवं अभिनय की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद उमा जोशी पंचतंत्र कथाओं का सेशन लेंगी। दर्श पेसवानी 'प्रीकर्शन पल्स' सेशन लेंगे। ओपन स्टेज के बाद आरपीएस सिद्धांत शर्मा का स्टोरी टेलिंग सेशन होगा। शाम 5 से 7:30 बजे तक युवा कलाकार राहगीर अपनी कविताओं और गीतों से संगीतमय महफिल को गुलजार करेंगे। बाघों पर मंथन और वाइल्ड लाइफ फिल्ममेकर सुब्बैया नल्ला मुत्थु की मास्टर क्लास 13 दिसंबर को योग और स्टोरी टेलिंग सेशन के बाद सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक वाइल्डलाइफ फिल्ममेकर सुब्बैया नल्ला मुत्थु, फोटोग्राफर अपारूपा डे, संगीतकार और गायक अभिषेक रे टॉक शो में अपने विचार रखेंगे। बाघों पर गौरव नक्रा की पुस्तक का विमोचन भी इस दौरान होगा। 'बाघ' नामक पुस्तक पर अभिषेक रे संवाद व स्टोरी टेलिंग सेशन लेंगे। पंचतंत्र कथा सेशन के बाद सायं 5 से 7.30 बजे तक डॉ. रीला होता और टीम के कलाकार ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देंगे, म्यूजिक परफॉर्मेंस के साथ शाम का समापन होगा। 14 दिसंबर को योगा शो, स्टोरी टेलिंग, पंचतंत्र कथा, ओपन स्टेज के बाद दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक सुब्बैया नल्ला मुत्थु मास्टर क्लास लेंगे। कथक की मनोरम प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
84वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में एससीआर सिकंदराबाद ने एनसीआर प्रयागराज को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 5 लाख रुपए और उपविजेता टीम को 3 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन सिकंदराबाद और प्रयागराज के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः एससीआर सिकंदराबाद ने बढ़त बनाते हुए एनसीआर प्रयागराज को शिकस्त दी और ट्रॉफी जीत ली। सेमी में मुंबई को हराकर जगह बनाईइससे पहले, सेमीफाइनल मुकाबलों में एस.सी.आर. सिकंदराबाद ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि सिकंदराबाद की टीम ने पहले सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-1 से जीत दर्ज की थी। दूसरे सेमीफाइनल में एनसीआर प्रयागराज का मुकाबला आरसीएफ कपूरथला से हुआ। यह मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा और निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। मैच का फैसला शूटआउट से हुआ, जिसमें एनसीआर प्रयागराज ने कपूरथला को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरस्कार वितरण समारोह में ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विजेता टीम एससीआर सिकंदराबाद को ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं, उपविजेता रही एनसीआर प्रयागराज को उपविजेता की ट्रॉफी और 3 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में अधोसंरचना विकास को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन एरिया और आसपास के इलाकों में राजमार्गों का घनत्व बढ़ाया जाए, ताकि सड़क नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर के करीब पहुंच सके। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित किया जाएगा। सीएम ने शहरी विकास की इंटीग्रेटेड पॉलिसी बनाने में लोक निर्माण विभाग को शामिल करने की बात कही और निर्देश दिया कि ग्रामीण, शहरी व औद्योगिक क्षेत्रों को समान रूप से विकास का लाभ मिले, इस आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने सूरत के डायमंड पार्क की तर्ज पर ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट से भवन निर्माण करने को कहा, ताकि ऊर्जा, बिजली और पानी की बचत हो सके। स्थानीय सुझावों को शामिल करें मुख्यमंत्री ने विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर राजमार्ग घनत्व बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा और स्थानीय सुझावों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सतत संधारण, ग्रीनरी, प्रकाश व्यवस्था और सेफ्टी मार्कर्स मानक अनुसार किए जाएं। साथ ही भवन निर्माण में वास्तु-विज्ञान और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग पर जोर देते हुए ऊर्जा संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सिंहस्थ से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करें सीएम यादव ने कहा कि एक्सप्रेस-वे आधुनिक जरूरत है, इसलिए आवश्यकतानुसार फ्लाईओवर, अंडरपास और सर्विस लेन प्रस्ताव में जोड़े जाएं। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सिंहस्थ-2028 से जुड़े कार्य प्राथमिकता पर शुरू किए जा रहे हैं और दिसंबर अंत तक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी कार्य जून 2027 तक पूर्ण किए जाएं। लोकपथ एप में 12166 शिकायतें निराकृत बैठक में बताया कि लोकपथ ऐप में प्राप्त 12 हजार 212 शिकायतों में से 12 हजार 166 का निराकरण किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोकपथ ऐप के उपयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोकपथ ऐप में रियल टाइम सड़क की स्थिति को भी अपडेट किया जाए। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि लोकपथ ऐप में आगे स्थलों के बीच की दूरी, समस्त वैकल्पिक मार्ग, पर्यटन स्थल, चिकित्सा सेवाएं, ब्लैक स्पॉट, टोल का शुल्क अन्य सुविधाओं को भी मैप किया जाएगा। यह स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ आगंतुकों के लिए भी उपयोगी होगा। दो वर्ष की उपलब्धियां आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना
सिरोही पिंडवाड़ा तहसील में गड़ीया से पिंडवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण का कार्य पिछले दो महीनों से ठप पड़ा है। इससे क्षेत्र में लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। इसी समस्या को लेकर जिला परिषद सदस्य रतन देवी रावल ने उपखण्ड अधिकारी पिंडवाड़ा को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत इस सड़क का कार्य 22 सितंबर को नवरात्रि के शुभारंभ पर शुरू हुआ था। कुछ समय चलने के बाद यह पूरी तरह बंद हो गया। सड़क पर डाला गया कंक्रीट और बजरी का अधूरा पड़ा मलबा दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। इस फैले हुए मलबे के कारण कई दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें लोग चोटिल हुए हैं। यह मार्ग मालवा का चौराहा, देवला, बेकरिया, क्यारी, मोरस, मालेरा, घरट, गड़ीया और कांटल सहित कई गांवों से पिंडवाड़ा तक हजारों लोगों के दैनिक आवाजाही का मुख्य जरिया है। कार्य बंद होने से ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिला परिषद सदस्य ने उपखण्ड अधिकारी से आग्रह किया है कि संबंधित विभाग और ठेकेदार को निर्देश देकर सड़क निर्माण कार्य तत्काल फिर से शुरू करवाया जाए। साथ ही, सड़क पर पड़े मलबे को समतल करवाकर साफ किया जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। जिला परिषद सदस्य ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्य शुरू नहीं किया गया, तो उन्हें मजबूरन कार्यालय के बाहर हड़ताल पर बैठना पड़ेगा। इस दौरान पूर्व सरपंच रमेश रावल मालेरा, पूनम सिंह, लालाराम गरासिया, सोनाराम मीणा, झालाराम, रामाराम और दलपत गरासिया सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र के सेवंत्री गांव में चोरों सूने मकान से कैश के अलावा मिक्सर, प्रेस सहित करीब एक लाख रुपए का सामान चुरा ले गए। पीड़ित ललित (33) पुत्र प्रेमशंकर सेवक ने बताया- वो महाराष्ट्र के मुम्बई में नौकरी करते है और उनका मकान सेवंत्री स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के पीछे बना हुआ है। 5 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और तीन कमरों के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया। 6 दिसंबर को उनके भतीजे कृष्णा राजपुरोहित ने मुम्बई फोन पर सूचना दी कि मकान के ताले टूटे हुए हैं और कमरों का सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। चोरी की बाद की स्थिति का वीडियो भी वॉट्सऐप पर भेजा गया। इसके बाद ललित 7 दिसंबर को मुंबई से सेवंत्री पहुंचे, जहां कपाट और पेटियों के ताले टूटे मिले और समान बिखरा हुआ था। ललित के अनुसार- कपाट के लॉकर में रखे करीब 60 से 70 हजार रुपए नकद गायब थे। इसके अलावा चोर मिक्सर, प्रेस, 7-8 भारी रजाइयां, कपड़े, बड़े बर्तन और अन्य सामान भी ले गए। कुल मिलाकर करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ।घटना के बाद पुलिस ने 6 दिसम्बर को मौका मुआयना किया था। वही ललित की ओर से पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट भी पेश कर दी गई। जानकारी के अनुसार- गांव में एक अन्य मकान में भी चोरी हुई, जबकि दो मकानों के ताले तोड़े गए पर नुकसान कम हुआ। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।
पीथमपुर में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन, बुधवार को आचार्य सुबोध ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की लीला के बारे में बताया। उन्होंने गोपियों के घरों से माखन चोरी की घटना के पीछे के आध्यात्मिक रहस्य को भी समझाया। आचार्य सुबोध ने बताया कि दूध का सार तत्व माखन है। श्रीकृष्ण ने गोपियों के घर से केवल माखन चुराया, जिसका अर्थ है कि उन्होंने सार तत्व को ग्रहण किया और असार को छोड़ दिया। सृष्टि का सार तत्व परमात्मा है प्रभु इस घटना के माध्यम से यह समझाना चाहते हैं कि सृष्टि का सार तत्व परमात्मा है। इसलिए, संसार के नश्वर भोग पदार्थों की प्राप्ति में समय, साधन और सामर्थ्य को बर्बाद करने के बजाय, हमें अपने अंदर स्थित परमात्मा को प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसी से जीवन का कल्याण संभव है। श्रीकृष्ण ने पढ़ाया सुंदर जीवन जीने का पाठ कथा व्यास ने आगे बताया कि श्रीकृष्ण केवल ग्वाल-बालों के सखा ही नहीं थे, बल्कि उन्हें दीक्षित करने वाले जगद्गुरु भी थे। श्रीकृष्ण ने उनकी आत्मा का जागरण किया और उन्हें आत्मिक स्तर पर स्थित रहकर सुंदर जीवन जीने का अनूठा पाठ पढ़ाया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कविता द्विवेदी, परशुराम बोर्ड के तहसील प्रभारी प्रदीप द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रोताओं से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें श्रीमद्भागवत कथा सुनना बहुत अच्छा लगता है। श्रोताओं ने कहा कि, भागवत कथा जीवन जीने की सही राह दिखाती है और सही-गलत का अंतर बताती है, जिससे जीवन का कल्याण होता है। कथा के प्रमुख आयोजकों में रूबी सुदीप मिश्रा, सुनील सोनी, राम अनुग्रह पांडे, अनुज राजपूत, अंकित सिंह, रवि डाबर, कौशल राजपूत, शीला पाटिल और अभिलाष सिंह आदि शामिल रहे।
जालोर में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित:शांतिनाथ गुरुकुल और विराम शाखा रहे विजेता, कल देंगे इनाम
जालोर में क्रीड़ा भारती द्वारा शहर के भक्त सिंह स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को 14 वर्ष बालक वर्ग में शांतिनाथ गुरुकुल व शेखावाटी स्कूल के बीच हुआ। इसमें शांतिनाथ गुरुकुल विजेता रही। 19 वर्ष बालक वर्ग में विराम शाखा बनाम विधा भारती के बीच मुकाबले में वीरम शाखा विजय रही। विजेता टीम को गुरुवार को इनाम दिया जाएगा। दरअसल, तीन दिन से चल रही इस प्रतियोगिता में 121 कबड्डी की टीमों ने भाग लिया। 14 वर्ष में शांति नाथ गुरुकुल एवं शेखावाटी बीच टॉस करवाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रचारक राजेश कुमार व समाजसेवी राव गणपत सिंह बगेड़िया ने कर मैच की शुरुआत की । जिला सहयोजक गर्ग ने बताया कि फाइनल मुकाबले में 14 वर्ष बालक वर्ग में शांतिनाथ गुरुकुल व शेखावाटी स्कूल में मध्य हुआ। इसमें शांतिनाथ गुरुकुल विजेता रही वही 19 वर्ष बालक वर्ग में विराम शाखा बनाम विधा भारती के बीच मुकाबले में वीरम शाखा विजय रही। इसी तरह 19 से 35 वर्ष पुरुष वर्ग में द लाइफ सेवर बनाम स्वर्ण गिरी के बीच मुकाबले में द लाइफ सेवर विजेता रही। 35 वर्ष से ज्यादा पुरुष वर्ग में बाला हनुमान बनाम वीरम शाखा के मध्य मुकाबला में बाला हनुमान विजेता रही। इसी तरह बालिका वर्ग 14 वर्ष में विधा भारती बनाम सुबोध के बीच मुकाबले में विधा भारती विजय रही। वही 19 वर्ष आयु में पीएम श्री बनाम हाड़ी रानी के बीच में पीएम श्री विजेता रही वही महिला वर्ग में भारती दल विजेता रही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संजीव कुमार, विभाग कार्यवाह जगदीश सोनी, जिला प्रचारक आइदान, सीएमएसओ भेराराम जानी ,समाज सेवी गजेंद्र सिंह सिसोदिया व एसीबीओ जबरसिंह देवड़ा की उपस्थिति में खेल कबड्डी खेल का फाइनल मुकाबले प्रारम्भ हुए । इस दौरान समाज सेवी सुरेश सुन्देशा, निर्णायक नरेश मालवीय, शैलेश लोदी सज्जन कुमार मून सिंह राठौड़, ओमप्रकाश परमार, मंगलसिंह बालोत, पुष्पेंद्र परमार, मिश्रीमल सुथार, भंवरलाल सुथार, मूलाराम, रेखा सैन, राहुल परमार, हिम्मत सिंह, दिनेश कुमार, हितेश सोलंकी, छगन लाल दूदवा, निशा कुट्टी, अविनाश परमार व लक्ष्मी कवर समेत बड़ी संख्या में शहर वासी मौजूद रहे।
कराहल स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सांसद खेल महोत्सव के तहत विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य गांवों और शहरों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें निखारना है। इस दौरान कबड्डी, रस्साकसी, गोला फेंक और 100 मीटर दौड़ जैसी विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की गईं। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भाजपा मंडल कराहल के महामंत्री फेरन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष भीमसेन यादव ने की। इस अवसर पर बीईओ पीके श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी (शिक्षा विभाग) अजय त्रिवेदी, खेल शिक्षक महाराज पचौरिया, रमेश बाथम, आशीष दुबे, शिव कुमार सिंह तोमर, वीरेंद्र सोलंकी, भूपेंद्र सिंह परिहार, शिशुपाल सेमिल, कौशल त्रिपाठी, अनुज अर्गल, श्यामसुंदर मुदगल, विनय वैष्णव और गोपाल जाटव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं के दौरान कबड्डी बालक वर्ग में कराहल मंडल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गोरस मंडल की टीम उपविजेता रही। रस्साकसी बालक वर्ग में भी कराहल मंडल की टीम विजेता बनी और गोरस मंडल की टीम उपविजेता रही। रस्साकसी बालिका वर्ग में एकलव्य विद्यालय की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि शासकीय उमावि कराहल की टीम दूसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोरस मंडल के श्रीरामकिशन गुर्जर ने प्रथम और कराहल मंडल के गौरव आदिवासी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में कराहल मंडल के पप्पू गुर्जर ने प्रथम और गोरस मंडल के पूरण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
हरियाणा में बुधवार (10 दिसंबर) को हुई वीआईपी नंबरों की नीलामी में वीआईपी नंबर HR88B8888 केवल 26.71 लाख रुपए में बिक गया। पिछली बार की नीलामी में इस नंबर के लिए 1 करोड़ 17 लाख रुपए की बोली लगी थी, लेकिन बोलीदाता दाम नहीं चुका पाया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बोलीदाता की संपत्ति की जांच करने के आदेश दिए थे। इसके बाद परिवहन विभाग को वीआईपी नंबर HR88B8888 की दोबारा से नीलामी करवानी पड़ी। इस नीलामी में पिछली बार बोली लगाने वाले व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया। हालांकि, इस नंबर को अब किसने खरीदा है, इसकी डिटेल अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। हिसार के सुधीर ने लगाई थी करोड़ों की बोली हिसार के रहने वाले सुधीर ने इस नंबर की करोड़ों में बोली लगाई थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बोलीदाता के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई की धमकी दी थी। इसके बाद बोलीदाता सुधीर सामने आए थे और कहा था कि उन्होंने नियमों के हिसाब से ही बोली लगाई थी उनके ज्योतिष ने इस नंबर को लेने को कहा था। मगर बोली बढ़ती गई तो वह आगे रेट लगाते गए। सुधीर ने बताया कि इस बार वह बोली में शामिल ही नहीं हुए क्योंकि वह पहले ही काफी परेशान हो चुके हैं। इस बार इस नंबर को लेने के लिए 31 बोलीदाताओं ने ऑक्शन लगाई। शाम 5 बजे तक यह ऑक्शन चली। गुरुग्राम का नंबर 22.80 लाख में बिकावहीं, इस बोली में गुरुग्राम का नंबर HR26FY0001 22.80 लाख में बिका है। इस नंबर को लेने के लिए 15 लोगों ने बोली लगाई। इसके अलावा फरीदाबाद का HR51CU0001 नंबर 19 लाख 17 हजार रुपए में बिका है। इसके लिए 14 लोगों ने ऑक्शन में भाग लिया है। 768 नंबरों की बोली लगी परिहवन विभाग ने आज कुल 768 नंबरों की बोली लगाई। इस बोली में टोटल नंबर 1615 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अब ऑक्शन में जिन बोलीदाताओं ने सबसे ज्यादा बीड लगाई है उनको तीन दिन के अंदर पूरी राशि विभाग में जमा करवानी होगी। वहीं कागजात संबंधित एसडीएम कार्यालय में जमा करवाने होंगे। पैसा जमा करवाने के बाद करीब तीन महीने का समय बोलीदाता को वाहन पर लगाने का मिलेगा। ................. VIP नंबर की ₹1.17 करोड़ की नीलामी रद्द:मंत्री विज बोले- बोली लगाने वाले की प्रॉपर्टी चेक की जाएगी; नंबर दोबारा नीलाम होगा हरियाणा में वीआईपी नंबर HR 88 B 8888 की नीलामी में 1.17 करोड़ रुपए की बोली लगाने के बाद राशि जमा न करने वाले व्यक्ति पर अब सरकार सख्त हो गई है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने उसकी संपत्ति और आय की जांच के आदेश दिए हैं। विज ने कहा कि बोली लगाना शौक नहीं, जिम्मेदारी है, और सुरक्षा सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करवा देना गंभीर मामला है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें...
संसद के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम् पर घमासान जारी है। मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान गीत पर आपत्ति दर्ज कराने वाले विपक्षी नेताओं की सूची सदन के पटल पर रखी। इस सूची में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का भी नाम शामिल है। सूची में नाम आने के बाद कांग्रेस विधायक मसूद ने कहा- मैंने विरोध नहीं किया। मैंने यह कहा कि मैं इसको नहीं गा पाऊंगा, तो गलत क्या कहा। इन नेताओं के नामों की लिस्ट शाह ने संसद में रखीकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जारी की गई सूची में हाल की घटनाओं से लेकर पूर्व के मामलों का उल्लेख है। इसमें कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद, समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान बर्क, भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, कांग्रेस सांसद सिद्धारमैया और आरजेडी विधायक सऊद आलम का नाम शामिल है। कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के जिन नेताओं ने अलग-अलग मौकों पर वंदे मातरम् गाने से इनकार किया या इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई। मसूद बोले- संसद में एक गान पर चर्चा चिंता की बातअमित शाह द्वारा संसद में दी गई लिस्ट पर भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- किसान को खाद नहीं मिल रहा, नौजवान तो शुरू से ही रोजगार के लिए रो रहा है। लेकिन देश की बड़ी संसद में चर्चा होगी एक गान को लेकर, अफसोस और चिंता की बात है। मैं इसको नहीं गा पाऊंगावंदे मातरम् के विरोध को लेकर विधायक मसूद ने कहा- मैंने विरोध नहीं किया। मैंने यह कहा कि मैं इसको नहीं गा पाऊंगा, तो गलत क्या कहा? हंसी की बात ये है सदन में वो लोग वंदे मातरम् की बात कर रहे हैं, जो आजादी के लड़ाई में नहीं थे, न उनके हाथ में तिरंगा था, ना वंदे मातरम् उनके मुंह पर था। ये तो अंग्रेजों की गुलामी कर रहे थे ये तो माफी मांग रहे थे। इनका ये तो इतिहास है। हम लोग, हमारे पूर्वज तिरंगा हाथ में लिए थे। हम लोग गोलियां खा रहे थे। इनको इस पर बात करने का अधिकार भी नहीं हैं। ये तो मजाक बना रहे हैं।

