डिजिटल समाचार स्रोत

DRM ने आधी रात की किया औचक निरीक्षण:गोरखपुर–आनंद नगर रेल खंड में सिग्नल को जांचा परखा

शीतकाल में कोहरे के कारण बढ़ती चुनौतियों के बीच रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए गोरखपुर–आनंद नगर रेल खंड पर मध्यरात्रि में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने ट्रेनों की आवाजाही से जुड़े अहम बिंदुओं और कर्मचारियों की सतर्कता की मौके पर जांच की। गेट नंबर 11-सी और 13-सी पर रोकी गई ट्रेन 7 और 8 जनवरी की दरम्यानी रात डीआरएम ने गाड़ी रोककर आनंद नगर क्षेत्र के गेट संख्या 11-सी और 13-सी का निरीक्षण किया। यहां ड्यूटी पर तैनात गेटमैनों से सीधे संवाद कर यह देखा गया कि कोहरे की स्थिति में सुरक्षा नियमों का पालन किस तरह किया जा रहा है। निरीक्षण में सभी कर्मचारी ड्यूटी पर सतर्क मिले। कोहरे में सतर्कता पर जोर डीआरएम ने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सर्दियों के मौसम में दृश्यता कम होने के कारण किसी भी तरह की लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि फाटकों पर तैनात कर्मियों की भूमिका इस समय सबसे अहम हो जाती है। पहले भी हो चुका है रात्रि निरीक्षण इससे पहले 6 और 7 जनवरी की रात को भी गोंडा–आनंद नगर रेल खंड के समपार संख्या 74-सी, 69-सी, 68-सी और 66-सी का निरीक्षण किया गया था। उस दौरान भी फाटकवालों की सतर्कता और ड्यूटी व्यवस्था की जांच की गई थी।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 2:04 am

गीली लकड़ी देने पर लगा 50 हजार जुर्माना:नगर आयुक्त को मिली थी गड़बड़ी, दुबारा शिकायत पर फर्म होगी ब्लैक लिस्टेड

कानपुर में शहरवासियों को भीषण ठंड से निजात दिलाने के लिए नगर निगम शहर में अलाव की व्यवस्था कर रहा है। लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही और फर्जीवाड़े की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ठेकेदार शहर में गीली लकड़ी सप्लाई कर रहे हैं। जिसके कारण रात में अलाव ठीक से नहीं चल पाते हैं और लोगों को ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर आयुक्त ने अलाव के लिए गीली लकड़ी सप्लाई करने वाली फर्म मौर्य इंटरप्राइजेस के खिलाफ 50 हजार रुपए जुर्माने की कार्रवाई की है। जो उनके भुगतान से काट ली जाएगी। नगर आयुक्त को मिली थी गीली लकड़ी शहर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने देर रात शहर का निरीक्षण किया। चावला मार्केट और इसके आसपास के क्षेत्र में जब उन्होंने अलाव की व्यवस्था देखी तो पाया कि अलाव के लिए भेजी गई लकड़ियां गीली थी। लकड़ी गीली होने के कारण अलाव जल नहीं पा रहे थे, जिसके बाद नगर आयुक्त ने तत्काल जोनल अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं अन्य अधिकारियों को भी फटकार लगाई थी और लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद फर्म पर जुर्माना लगाया गया है। दुबारा लापरवाही मिली तो टेंडर होगा निरस्त नगर आयुक्त के निर्देश के बाद फर्म पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है और फर्म को नोटिस जारी करते हुए दुबारा ऐसा न करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। दुबारा अगर गीली लकड़ी मिलने की शिकायत मिली तो संबंधित फर्म का टेंडर निरस्त किया जाएगा और फर्म को भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने बताया कि सभी जोनल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। गड़बड़ी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 1:27 am

एमएलसी के फर्जी लेटर पैड से PWD एक्सईएन की शिकायत:पत्र में काम को असंतोषजनक बताया, अलग-अलग विभागों में भेजा गया, हजरतगंज में मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ के सदस्य विधान परिषद (एमएलसी) डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुरुजी के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिशासी अभियंता की शिकायत किए जाने का मामला सामने आया है। जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह के लेटर पैड का दुरुपयोग करते हुए बिजनौर में तैनात PWD के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सारस्वत के खिलाफ शिकायत पत्र भेजा। शैलेंद्र सारस्वत वर्तमान में लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड-दो, बिजनौर में तैनात हैं। पत्र में उनके कार्य को असंतोषजनक बताया गया था। हजरतगंज कोतवाली के दरोगा शशिकांत सिंह ने बताया कि शिकायत पत्र पर एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। यह पत्र आठ अप्रैल 2025 को विशेष सचिव गृह (पुलिस), अनुभाग-चार के माध्यम से पुलिस उपायुक्त (मध्य) कार्यालय भेजा गया था। मामले की जानकारी होने पर एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर स्पष्ट किया कि उन्हें इस शिकायत के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्होंने इस तरह का कोई पत्र लिखा है। इसके बाद विधान परिषद की ओर से लिखित शिकायत दी गई। जिसमें एमएलसी के कूटरचित लेटर पैड और फर्जी हस्ताक्षर के इस्तेमाल की बात कही गई। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने पर मंगलवार रात हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फर्जी पत्र भेजने वाले की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 1:16 am

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर PGI के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती:देवरिया जेल से गोरखपुर होते हुए लखनऊ रेफर, डॉक्टरों की विशेष टीम कर रही इलाज

देवरिया जिला जेल में बंद जबरन रिटायर्ड पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की तबीयत मंगलवार देर रात अचानक बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद पहले उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज, फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालत को देखते हुए बुधवार/गुरुवार की देर रात उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है। देवरिया जेल में अचानक बिगड़ी हालत जानकारी के मुताबिक मंगलवार 6 जनवरी को कोर्ट पेशी के बाद अमिताभ ठाकुर को शाम तीन बजे जेल वापस लाया गया था। रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने भोजन किया और उसके बाद लिखने-पढ़ने में लगे रहे। रात करीब 12 बजे अचानक सीने में तेज दर्द और बेचैनी शुरू हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने तत्काल उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जांच, हार्ट अटैक नहीं देवरिया से रात करीब दो बजे उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई गई थी, लेकिन बुधवार को कराई गई ट्रोप-आई जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं हुई। डॉक्टरों के अनुसार यह जांच हार्ट अटैक की पुष्टि के लिए अहम मानी जाती है। ECG रिपोर्ट खराब, लखनऊ रेफर मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अमिताभ ठाकुर पिछले नौ दिनों से हार्ट की नियमित दवा नहीं ले रहे थे, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी। ECG रिपोर्ट काफी खराब आई है, इसलिए उन्हें हायर सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। PGI लखनऊ में कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती बुधवार देर रात अमिताभ ठाकुर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से पीजीआई लखनऊ के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें प्राइवेट वार्ड में रखा गया है और चार डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार निगरानी और इलाज कर रही है। हार्ट अटैक की आशंका को देखते हुए सभी रूटीन और विशेष जांच दोबारा कराई जा रही हैं। न्यायिक हिरासत और कानूनी स्थिति इसी बीच अमिताभ ठाकुर की ओर से रिमांड कैंसिल करने के लिए बुधवार को दी गई अर्जी सीजेएम मंजू कुमारी ने खारिज कर दी। अब उन्हें 21 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। वह 10 दिसंबर से धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद हैं। मंगलवार को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान बताए जा रहे थे।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 1:14 am

लखनऊ के छह प्रतिष्ठित स्कूलों को हाईकोर्ट का नोटिस:स्कूलों के बाहर लगने वाले जाम पर कोर्ट सख्त, प्रिंसिपल और अधिकारी तलब

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने शहर के छह प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रिंसिपल या प्रशासनिक अधिकारियों को तलब किया है। इन स्कूलों पर आरोप है कि वे अपने परिसरों के बाहर लगने वाले यातायात जाम की समस्या को दूर करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। न्यायालय ने उन्हें उपस्थित होकर यह बताने को कहा है कि उन्होंने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए क्या कदम उठाए हैं। जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है उनमें ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज हजरतगंज, लोरेटो कॉन्वेंट गौतमपल्ली, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल विशाल खंड, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमती नगर एक्सटेंशन, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड और सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल गोमती नगर शामिल हैं। मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को निर्धारित की गई है। यातायात समस्याओं को उठाया गया यह आदेश न्यायमूर्ति आलोक माथुर और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की खंडपीठ ने वर्ष 2020 में गोमती रिवर बैंक रेजीडेंट्स द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया है। इस याचिका में विशेष रूप से आवासीय क्षेत्रों में संचालित स्कूलों के कारण होने वाली यातायात समस्याओं को उठाया गया था। यातायात व्यवस्था में सुधार करने का सुझाव दिया न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि संस्थानों को अपनी यातायात व्यवस्था में सुधार करने और सुझाव देने का अवसर दिया जा रहा है। यदि वे इसमें असफल रहते हैं, तो कोर्ट द्वारा आवश्यक निर्देश पारित किए जाएंगे। न्याय मित्र ने न्यायालय को उन संस्थानों के बारे में सूचित किया था जो पूर्व के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके बाद इन छह स्कूलों को तलब किया गया है।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:52 am

पति बोला-दोनों से प्यार करता हूं, किसी को नहीं छोड़ा:पत्नी बोली-अंधा कर दूसरी लाए, दूसरी ने कहा-वही देखने आई, मैंने तो उसके हाथ-पैर तक दबाए

मैं दोनों से प्यार करता हूं, किसी को छोड़ना नहीं चाहता। हालात ऐसे बने कि मुझे ये फैसला लेना पड़ा, लेकिन दिल में किसी के लिए नफरत नहीं है। - राकेश साहू,पति बीमारी में आंखों की रोशनी चली गई, तब समझ आया कि मेरे अपने ही बोझ समझने लगे हैं। अब मैं न देख सकती हूं, न खुद कोई काम कर सकती हूं। - हेमलता, पहली पत्नी​​​​​​​ राकेश मुझसे शादी करके पहली पत्नी की सेवा के लिए लाया था। मैंने उसे दीदी की तरह माना, अब कहा जा रहा है कि घर छोड़ दो, तो में जाऊं कहां? - राजकुमार, दूसरी पत्नी छतरपुर जिले के सूरजपुर गांव में दिव्यांग महिला के साथ घरेलू हिंसा और बिना तलाक दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता हेमलता साहू ने पति राकेश साहू और ससुराल पक्ष के खिलाफ एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। हेमलता के अनुसार, उसका विवाह वर्ष 2021 में सूरजपुरा निवासी राकेश साहू से हुआ था। कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने दो लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई। बीमारी के दौरान उसे कथित रूप से संदिग्ध दवा खिलाई गई, जिससे उसकी आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई। दिव्यांग होने के बाद उसे बोझ समझकर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने बिना तलाक लिए एक लाख रुपए में राजकुमारी नाम की महिला को लाकर दूसरी शादी कर ली। अगस्त में समझौते के बहाने बुलाकर दोबारा मारपीट की गई, जिससे उसे गंभीर चोट आई। वहीं पति राकेश साहू का कहना है कि पहली पत्नी पहले से ही दृष्टिहीन थी और दूसरी महिला को उसने लिव-इन में रखा है। दूसरी महिला राजकुमारी ने सभी की सहमति से शादी होने की बात कही है। CSP अरुण सोनी ने बताया कि मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर भास्कर टीम ने पति-पत्नी सहित गांव के पुलिस से भी बात की। -पढ़िए पूरी रिपोर्ट... पीड़िता की एसपी से शिकायत-दो लाख मांगे, मारपीट की छतरपुर कमला कॉलोनी निवासी हेमलता साहू ने अपने पति राकेश साहू तथा ससुराल वालों के विरुद्ध एसपी कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। हेमलता ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2021 में ग्राम सूरजपुरा निवासी लक्ष्मन उर्फ राकेश साहू के साथ हुआ था, लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही ससुर कल्लू साहू, सास हल्की बाई उर्फ प्यारी बाई और मामा ससुर कल्लू द्वारा दो लाख रुपए की अतिरिक्त राशि की मांग की जाने लगी। विवाहिता का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया गया और बीमारी के समय उसे कोई चीज खिलाई गई, जिससे उसकी आंखों की रोशनी 99 प्रतिशत तक चली गई। पीड़िता ने यह भी बताया कि उससे धोखे से न्यायालयीन दस्तावेजों पर अंगूठा लगवाया गया और उसके पति ने एक लाख रुपए में राजकुमारी नाम की महिला को लाकर दूसरी शादी कर ली। अगस्त माह में शिकायत के बाद समझौते का भरोसा दिया गया था, लेकिन उसके पति और दूसरी पत्नी ने मिलकर फिर से मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। इस मारपीट में उसके सिर में चोटें आई हैं। आंखों की रोशनी लगभग पूरी तरह चली गई और मैं दैनिक कार्यों के लिए दूसरों पर मोहताज हो गई। नोटरी करवाई, उसमें लिखा सहमति से करवा रही है शादी पीड़िता हेमलता साहू का कहना है कि पति और दूसरी महिला ने मेरे अंधेपन का फायदा उठाते हुए नोटरी करवाई गई थी। नोटरी दस्तावेज में यह लिखा है कि हेमलता अपनी सहमति से पति की दूसरी शादी करवा रही है। दूसरी महिला राजकुमारी का दावा है कि इस प्रक्रिया में तीनों की सहमति थी और लिखित दस्तावेज तैयार किया गया था। वहीं हेमलता का आरोप है कि उससे धोखे से दस्तावेजों पर अंगूठा लगवाया गया और वह कानूनी प्रक्रिया से अनजान थी। पुलिस का कहना है कि नोटरी की वैधानिकता और सहमति की वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। देखिए तीनों की नोटरी... पति राकेश बोला- राकेश साहू ने बताया कि उसकी पहली पत्नी हेमलता को पहले से दिखाई नहीं देता था, लेकिन यह बात उससे छिपाकर शादी कराई गई थी। इसी कारण उसने सीधी जिले से राजकुमारी को लाकर लिव-इन में रखा है। राकेश का कहना है कि उसने हेमलता को घर से नहीं निकाला है और वह आज भी चाहें तो उसके साथ रह सकती है। दोनों को साथ रखना चाहता है। राकेश साहू ने कहा कि पहली पत्नी को दिखाई न देने की स्थिति के चलते वह दूसरी महिला को साथ लेकर आया। उसने स्पष्ट किया कि वह किसी को भी छोड़ना नहीं चाहता और हेमलता चाहें तो राजकुमारी के साथ मिलकर रह सकती हैं। राकेश ने मारपीट या घर से निकालने के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि हेमलता झूठे आरोप लगा रही है। उसने यह भी दावा किया कि 3–4 साल पहले उसकी शादी उससे सच छिपाकर कराई गई थी और हेमलता को तब भी दिखाई नहीं देता था। दूसरी पत्नी राजकुमारी बोली-दीदी की तरह सेवा की दूसरी पत्नी राजकुमारी साहू ने बताया कि शुरुआत में वे सभी मिल-जुलकर शांतिपूर्वक रह रहे थे। एक दिन हेमलता के पिता आए और उन्हें अपने साथ मायके ले गए। राजकुमारी के अनुसार, शादी से पहले उसने करीब 15 दिन तक हेमलता से लगातार बातचीत की थी और स्पष्ट रूप से पूछा था कि वह अपने पति की शादी उससे क्यों करवा रही हैं। इस पर हेमलता ने कहा था कि यह उनकी अपनी इच्छा है, क्योंकि उन्हें दिखाई नहीं देता, वे कोई काम नहीं कर पातीं और पति भी परेशान रहते हैं। उन्होंने कहा था कि दूसरी शादी से उनकी सेवा भी हो जाएगी और पति को भी सहारा मिल जाएगा। राजकुमारी का दावा है कि उसने हेमलता को दीदी की तरह मानकर पूरी सेवा की। चाय, नाश्ता, खाना, पानी देना, नहलाना, कपड़े धोना और हर तरह से देखभाल करना वह खुद करती थी। इसके बावजूद अब उस पर आरोप लगाए जा रहे हैं और घर छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। राजकुमारी ने कहा कि कोर्ट मैरिज और नोटरी की लिखा-पढ़ी भी तीनों की सहमति से कराई गई थी, फिर भी अब उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। राजकुमारी बोली-हेमलता झूठे आरोप लगा रही राजकुमारी ने कहा कि उसे पति के लिए नहीं, बल्कि उसकी पहली पत्नी हेमलता की सेवा के उद्देश्य से घर लाया गया था। उसका दावा है कि उसने इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाया और अपने वचनों पर कायम रही। उसने कई बार हेमलता से कहा कि वह उसी तरह साथ रहें, जैसे पहले सभी मिल-जुलकर रहते थे और सामान्य रूप से खान-पान चलता था। राजकुमारी के अनुसार, बातचीत के दौरान हेमलता ने उसे बताया था कि छह साल की उम्र से ही उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी। उसकी सुविधा के लिए घर में रिवॉल्विंग चेयर मंगाई गई थी, जिस पर वह दिनभर बैठती या घूमती रहती थी। चाय-पानी, खाना, नहाने के लिए पानी, कपड़े बदलना और अन्य दैनिक जरूरतों की पूरी जिम्मेदारी वह खुद निभाती थी और हेमलता से कोई काम नहीं करवाया जाता था। राजकुमारी का कहना है कि अब उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वह पहले की तरह साथ रहकर सेवा जारी रखना चाहती है, लेकिन उसे जानकारी मिली है कि अब लाखों रुपए की मांग की जा रही है। अचानक आए इस बदलाव को मैं समझ नहीं पा रही हूं। सीएसपी ने कहा- नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी मामले को लेकर सीएसपी छतरपुर अरुण सोनी ने बताया कि थाना बमीठा क्षेत्र से एक शिकायत मिली है। शिकायत में पत्नी हेमलता ने आरोप लगाया है कि दिव्यांग होने के बाद उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और उसे घर से निकाल दिया गया। पुलिस द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जा रहा है, इसके बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी ने स्पष्ट किया कि इस तरह के मामलों में स्टांप या नोटरी पर की गई लिखा-पढ़ी कानूनी रूप से वैध नहीं मानी जाती। जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि वास्तविक स्थिति क्या है और किन परिस्थितियों में यह लिखा-पढ़ी की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जांच में यह सामने आता है कि किसी भी कानूनी प्रावधान का उल्लंघन करते हुए दूसरी शादी की गई है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:39 am

बीकेटी में 100 ग्रामीणों को कंबल वितरित:गायत्री शक्तिपीठ परिसर में भावना प्रकोष्ठ ने किया आयोजन

ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच ग्रामीणों के लिए राहत की एक संवेदनशील पहल सामने आई। बीकेटी क्षेत्र स्थित गायत्री शक्तिपीठ, रामपुर-देवराई परिसर में भावना ग्रामांचल निर्धन जन सेवा प्रकोष्ठ की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में 100 ग्रामीण सुपात्र लाभार्थियों को कंबल वितरित किए गए। जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलकता रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में परिसर में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सेवा भाव से भरे कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थित तरीके से लाभार्थियों का पंजीकरण किया। इसके बाद एक-एक कर सभी को कंबल सौंपे गए। कड़ाके की ठंड में यह सहायता ग्रामीणों के लिए बड़ी संबल साबित हुई। महिलाओं,बुजुर्गों और बच्चों ने इस पहल की सराहना की। प्रसाद अमृताशन भोज कराया गया कंबल वितरण के बाद कार्यक्रम ने आत्मीयता का रूप लिया। परिसर व्यवस्था तंत्र की ओर से सभी लाभार्थियों और उपस्थित जनों को माता जी का प्रसाद अमृताशन भोज कराया गया।एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करने से सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया गया।आयोजन स्थल पर अनुशासन और श्रद्धा का वातावरण बना रहा। इस अवसर पर भावना के प्रमुख सचिव एस.के वर्मा ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल उद्देश्य है। जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।आई.के भारद्वाज और भारत भूषण गोयल ने भी सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की बात कही। जगमोहन लाल जायसवाल ने ग्रामीण अंचल में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया ये लोग शामिल हुए कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। परिसर व्यवस्था की ओर से पुनीत खरे, एस.आर सिंह,पवन मिश्र,अर्जुन सिंह,नरेंद्र सिंह सहित अन्य सहयोगियों ने व्यवस्थाएं संभालीं। सभी के सामूहिक प्रयास से आयोजन सफल रहा।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:19 am

अलीगढ़ में समायोजन पर भड़के शिक्षक:उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर लगाया धांधली का आरोप

अलीगढ़ में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने समायोजन में हुई मनमानी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने आरोप लगाया कि समायोजन 3:0 की प्रक्रिया में धांधलेबाजी की गई है। इसके चलते दिव्यांग शिक्षकों को 30 से 35 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह और जिला मंत्री राजेंद्र सिंह अत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय दिग्विजय सिंह को सौंपा। ‘विभाग की मनमानी से शिक्षक परेशान’ शिक्षक संघ का आरोप है कि समायोजन की प्रक्रिया न तो तर्कसंगत है और न ही नियमों के अनुरूप। जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि विभाग ने पोर्टल के जरिए मनमाने तरीके से स्कूल बदल दिए, जिससे जमीन पर शिक्षकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। संघ ने आरोप लगाया कि समायोजन 2.0 के दौरान जिन स्कूलों से शिक्षकों को हटाकर उन्हें एकल शिक्षक विद्यालय बना दिया गया था, अब 3.0 में उन्हीं स्कूलों में दोबारा शिक्षक भेजे जा रहे हैं, जो नीति की असंगतियों को दर्शाता है। वरिष्ठ शिक्षकों का कर दिया स्थानांतरण शिक्षकों का कहना है कि नगर क्षेत्र अलीगढ़ में कई स्कूलो में पद रिक्त हैं। बावजूद इसके दिव्यांग शिक्षकों और महिला शिक्षिकाओं को उनके आवास से 30 से 35 किलोमीटर दूर अतरौली क्षेत्र में यू-डायस (U-DISE) पोर्टल के माध्यम से समायोजित कर दिया गया है। नियम के अनुसार कनिष्ठ शिक्षकों का स्थानांतरण होना था, लेकिन कई विद्यालयों में वरिष्ठ शिक्षकों को हटाकर कनिष्ठों को यथावत रखा गया। यही नहीं, बिना किसी लिखित आदेश के पोर्टल पर विद्यालय बदल दिए गए, जिससे शिक्षक असमंजस में हैं। ‘बिना नोटिस के हो रहा निलंबन’ प्रदर्शन के दौरान तबादलों के साथ-साथ शिक्षकों के उत्पीड़न के मुद्दे भी जोरशोर से उठे। संघ का कहना है कि कई निलंबित शिक्षकों की जांच रिपोर्ट आने और निर्दोष पाए जाने के बावजूद बहाली नहीं की जा रही। बिना कारण बताओ नोटिस के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण के दौरान स्वीकृत अवकाश पर रहे शिक्षकों को भी अनुपस्थित दिखाकर सर्विस बुक में प्रतिकूल प्रविष्टियां दर्ज कर दी गईं, जबकि साक्ष्य देने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। निर्दोष शिक्षकों की बहाली का मुद्दा उठा महिला शक्ति का नेतृत्व सुरभि राज पवार, संगीता त्रिपाठी, मीना गुप्ता, वंदना शर्मा और डिंपल सिंह ने किया। शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि समायोजन 3:0 की पूरी सूची की निष्पक्ष समीक्षा कर सभी विसंगतियां दूर की जाएं। गलत तरीके से दर्ज प्रतिकूल प्रविष्टियां हटाई जाएं और निर्दोष निलंबित शिक्षकों को तत्काल बहाल किया जाए। ये रहे मौजूद कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान संरक्षक राधेश्याम शर्मा, राजेश कटारा, मुगीसुर रहमान, उमेश चंद वर्मा, मुकेश शर्मा, सुधीर चौहान, ललित चौधरी, कौशलेंद्र सिंह, गोपाल गुप्ता, सुधीर शर्मा, बिल्लू सिंह, अमित चौहान, गजराज सिंह, जितेंद्र सिंह, कमल सिंघल, किशनचंद शर्मा, कश्मीर सिंह यादव, राजीव, उदयभान सिंह, जुगल किशोर, अवधेश्वर दयाल, डॉ. राघव, सतेंद्र पाल सिंह, मनोज उपाध्याय और रघुराज सिंह मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:16 am

बजंरंगी कटियार के दांव से कई दिग्ग्जों के माथे बल:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के बाद सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई भी मिले

भारतीय जनता पार्टी में 'अयोध्या' के पेटेंट' की लड़ाई के संकते मिलने लगे हैं। 'अयोध्या' ही भारतीय जनता पार्टी की हिंदुत्व की वह नर्सरी है जिसके सहारे केंद्र में सरकार बनाने में सफल हुई। पेटेंट का आशय उस कॉपीराइट से है जिस आधार पर भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व पूरे देश में राम मंदिर के नाम पर वोट मांगता है। वहीं राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों के योगदान पर भुलाकर उनको हाशिए पर पहुंचा दिया गया। भाजपा नेतृत्व की भी उनके प्रति दिलचस्प नहीं रही।पूर्व राज्यसभा सदस्य विनय कटियार का श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को स्वयंभू बताकर गत माह बोला गया हमला एवं इसके बाद इसी माह अयोध्या लोकसभा और विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कहीं उसी का हिस्सा तो नहीं है। यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि जिस तरह राम मंदिर आंदोलन के नायक एक-एक करके हाशिए पर देखे जा रहे हैं। बजरंगी नाम से पहचान रखने वाले विनय कटियार भी उसमें शामिल हैं। 2 रोज पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेई की कटियार के आवास हिंदू धाम पर मुलाकात कराने के लिए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू व कमला शंकर पांडेय हनुमानगढ़ी से दर्शन के बाद ले गये थे। चर्चा है कि कटियार व बाजपेई की अंदर कमरे में मिले।यह मुलाकात लगभग 25 मिनट चली। इस दौरान खुन्नू पांडेय व कमलाशंकर बाहर के कमरे में थे।खुन्नू पांडेय ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है।वे कटियार के बेहद करीबी माने जाते हैं।अब लौटते हैं राम मंदिर आंदोलन के योगदान पर।लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती जैसे ना जाने कितने अनगिनत नाम है जो राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे अब गुमनामी के अंधेरे में है।राम मंदिर के पड़ोसी जिले के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का वायरल वीडियो भी इसी और इशारा करता है। वीडियो में कहते हैं कि राम मंदिर आंदोलन में शामिल होने के बाद भी निमंत्रण नहीं दिया गया। वह बाबरी ध्वंस में चार्जशीटेड रहे। आडवाणी की रथ यात्रा में भी शामिल रहे। कटियार हो या बृजभूषण शरण सिंह का गुबार फूटना पार्टी में कइयों को असहज करने वाला है। पार्टी के एक स्थानीय क्षत्रप कटियार के कद को कभी पचा नहीं पाये। आमंत्रण न दिए जाने को कैमरे पर सार्वजनिक किया जाने लगा हैवर्ष 2014 के 11 वर्ष बाद ऐसा पहला मौका आया है जब राम मंदिर के आंदोलन से जुड़ा होने के बावजूद उसके कार्यक्रमों में आमंत्रण न दिए जाने को कैमरे पर सार्वजनिक किया जाने लगा है। यही संकेत है जो लखनऊ दिल्ली के बीच अंदरूनी जंग की ओर इशारा करते हैं। सवाल है कि इसके लिए पर्दे के पीछे कुछ ना कुछ तो है जो अब सार्वजनिक होने लगा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे। अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में वह हिंदुत्व के बड़े ब्रांड बनकर उभरे हैं जिसे दिल्ली को रास नहीं आने की खबरें सुर्खियां बनती रहीं।अयोध्या के विकास में दिल्ली से उनका कम योगदान भी नहीं माना जाता है।2024 के लोकसभा चुनाव में उसे झटका जरूर लगा जब पार्टी प्रत्याशी लल्लू सिंह को सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के सामने हार हो गई।अब भाजपा आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अयोध्या की हार से बचने के लिए मथन कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:13 am

हाईकोर्ट ने कहा-प्रदेश में जीएसटी अधिकरण गठित:वैकल्पिक उपचार की उपलब्धता के आधार पर याचिका खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जीएसटी अधिकरण के गठन के बाद अपीलीय अधिकारी के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल होने वाली याचिका वैकल्पिक अनुतोष की उपलब्धता के आधार पर खारिज कर दी। यह आदेश न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल ने मेसर्स के पी इंडस्ट्रीज की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने कहा अधिकरण में अपील दाखिल कर अपीलीय अधिकारी के आदेश को चुनौती दे। जीएसटी अधिकरण गठित न होने के कारण अभी तक व्यापारी प्रथम अपील के बाद सीधे हाईकोर्ट में अनुच्छेद 226 में याचिका दायर करते थे।, याचिका पर अधिवक्ता आदित्य पांडेय ने पक्ष रखा। अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता रविशंकर पांडेय ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी अधिकरण के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। पीठासीन अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है जो 21 जनवरी 26 से कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।और अधिकरण कार्य करने लगेगा। इसलिए याचिका पोषणीय नहीं है।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:10 am

104 जननी एक्सप्रेस सेवा बंद:एम्बुलेंस सेवा कंपनी का सर्विस कॉन्ट्रेक्ट खत्म; सरकार ने अब 108 एम्बुलेंस से गर्भवती को हॉस्पिटल पहुंचाने के दिए आदेश

प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को घर से सरकारी हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए शुरू की 104 जननी एक्सप्रेस सेवा (एम्बुलेंस) अब बंद हो गई है। ऐसे में अब आमजन 108 पर कॉल करके गर्भवती और प्रसव (डिलीवरी) बाद महिला को लाने, ले-जाने की सर्विस लेनी पड़ेगी। NHM निदेशक ने इसके लिए 108 की टेलीकॉल सर्विस देने वाली कंपनी को ये आदेश दिए है। दरअसल 104 जननी एक्सप्रेस सेवा का संचालन का जाे कॉन्ट्रेक्ट था वह मॉर्डन इमरजेंसी सर्विसेज के पास था। इस कंपनी का कॉन्ट्रेक्ट पिछले महीने 10 दिसंबर को खत्म हो गया। इस सर्विस के जरिए प्रदेशभर में 600 एम्बुलेंस संचालित की जाती थी। इन एम्बुलेंस में गर्भवती महिला को घर से हॉस्पिटल ले जाने और प्रसव के बाद उसे वापस घर लौटाने की सुविधा दी जाती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से अब ये सर्विस बंद हो गई। इस कारण कुछ दिनों से गर्भवती महिलाओं को एम्बुलेंस की सेवाएं नहीं मिल रही। इसे देखते हुए अब नेशनल हैल्थ मिशन (NHM) ने अब 108 एम्बुलेंस सेवा पर इस सर्विस को टेम्प्रेरी तौर पर शुरू करने के आदेश दिए है। उन्होंने अति आवश्यक होने पर 108 पर एम्बुलेंस की सेवाएं इन गर्भवती महिलाओं के लिए देने के आदेश दिए है। ये सेवाएं तब तक जारी रखने के निर्देश दिए है जब तक 104 सेवा में लगी तमाम एम्बुलेंस गाड़ियां संबंधित जिलों के सीएमएचओ या संबंधित अधिकारी को हैंडओवर नहीं कर दी जाती। टेंडर में देरी पर उठे सवाल इधर NHM अधिकारियों की इस लापरवाही पर अब सवाल उठ रहे है। जब अधिकारियों को पहले से पता था कि दिसंबर 2025 में 104 जननी एक्सप्रेस सेवा का कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने जा रहा है, तो ऐसे में समय रहते टेंडर की प्रक्रिया शुरू क्यों नहीं की गई। अधिकारियों ने इस सेवा के लिए नवंबर के आखिरी सप्ताह में टेंडर ​लगाए, जिसकी प्रक्रिया अब भी जारी है। ऐसे में जब तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होती और किसी दूसरी कंपनी को 104 एम्बुलेंस गाड़ियों का हैंडऑवर नहीं दिया जाता, तब तक ये समस्या बनी रहेगी।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:07 am

1300 किलो गांजा तस्करी के आरोपी की जमानत खारिज:हाईकोर्ट ने कहा- अपराध गंभीर, जमानत देना उचित नहीं

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन वाहनों में 1300 किलो गांजा तस्करी के आरोपी अमित त्रिपाठी उर्फ मुकुंद को जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया है।और अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने उपलब्ध तथ्यों व सबूतों के आधार पर अपराध की गंभीरता व दंडित होंने की संभावनाओं को देखते हुए कहा कि याची जमानत पाने का हकदार नहीं हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव ने दिया है। मालूम हो कि सूचना मिलने पर नारकोटिक्स विभाग व पुलिस टीम ने हंडिया के गांव चौरा बेरेदा गांव में घनश्याम त्रिपाठी के आवास पर 26 मार्च 25 को छापा डाला।और भारी मात्रा में प्रतिबंधित गाजे की बरामदगी की।जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गयी। याची के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष तिवारी अधिवक्ता ने एन डी टी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की वैधता पर सवाल उठाए,कहा झूठा फंसाया गया है। कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया और एस एफ एल रिपोर्ट के बगैर बरामद पदार्थ गांजा करार दिया गया।कहा केवल दो शैंपल जांच के लिए भेजे गये। कोई विश्वसनीय साक्ष्य नहीं है। योजना तैयार कर गांजा बरामदगी दिखाई गई है।अन्य सह अभियुक्तों की हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसलिए याची को जमानत पर रिहा किया जाय। राज्य विधि अधिकारी शशांक सिंह ने कहा 1300किलो भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।एस एफ एल रिपोर्ट में गांजा पाया गया है।यदि रिहा किया गया तो ट्रायल प्रभावित करने की संभावना है। कानूनी प्रक्रिया की कुछ खामियो के आधार पर अपराध से बरी नहीं किया जा सकता। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए जमानत अर्जी खारिज करने की मांग की। कोर्ट ने कहा उपलब्ध सबूतों से प्रथमदृष्टया याची की संलिप्तता प्रकट होती है। अपराध गंभीर है, इसलिए जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:06 am

शुआट्स निदेशक विनोद बी लाल को राहत:आपराधिक केस कार्यवाही पर अंतरिम रोक, राज्य सरकार से जवाब तलब

इलाहबाद हाईकोर्ट ने सैम हिगिंस बॉटम (शुआट्स ) विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज के निदेशक विनोद बिहारी लाल को के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी है।और राज्य सरकार से याचिका पर जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार पचौरी ने दिया है। नैनी थाने में विनोद बिहारी लाल के खिलाफ जालसाजी, साजिश, हत्या का प्रयास व अन्य आरोपों में एफआईआर दर्ज है। ट्रायल कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए 21 दिसंबर 2023 को सम्मन जारी किया है। याची ने मुकदमे की पूरी कार्यवाही को रद्द करने की मांग में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याची का कहना है कि बिना ठोस सबूत व आधार के झूठे और मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। याची का नाम एफआईआर में शामिल नहीं था।यह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई थी। बाद में विवेचना के दौरान याची का नाम शामिल किया गया है। याची के खिलाफ कथित अपराध की साजिश रचने का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है। कोर्ट ने इन तथ्यों को प्रथम दृष्टया विचारणीय मानते हुए अगले आदेश तक याची के खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी । कोर्ट ने सरकार व विपक्षी को नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। अगली सुनवाई आठ सप्ताह बाद होगी।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:06 am

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आज से चार दिन शिवपुरी दौरा:उपडाक घरों का उद्घाटन, ट्रेनों को रवाना करेंगे; विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे

भारत सरकार के संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 जनवरी से 11 जनवरी तक चार दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी जिले में रहेंगे। इस दौरान वे कोलारस, बदरवास, पिछोर और शिवपुरी शहर में कई विकास कार्यों के उद्घाटन, शिलान्यास, प्रशासनिक बैठकों और स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। उनके दौरे को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उनकी यात्रा आज 8 जनवरी को कोलारस से शुरु होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 8 जनवरी को 9 जनवरी: बदरवास से शिवपुरी तक विकास कार्यों की श्रृंखला 9 जनवरी को गुना से प्रस्थान कर इसके बाद शिवपुरी शहर में आईटीबीपी गेट, थीम रोड, झांसी तिराहा, खेड़ापति मंदिर, मुदगल कॉलोनी, सुभाष चौक, कल्याण कुटीर और पोहरी बस स्टैंड क्षेत्रों में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 10 जनवरी: बैठकें, उप-स्टेशन व स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन 10 जनवरी को रात्रि में शिवपुरी शहर की महल कॉलोनी, नवाब साहब रोड, मेन मार्केट, शंकर कॉलोनी, मोहनी सागर गेट और शिवा नगर का भ्रमण करेंगे और 9.30 बजे टूरिस्ट विलेज पहुंचकर विश्राम करेंगे। 11 जनवरी: समीक्षा बैठक के बाद ग्वालियर प्रस्थान प्रशासनिक तैयारियां तेज, जनता में उत्साह केंद्रीय मंत्री के चार दिवसीय दौरे को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास को लेकर जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों में उत्साह का माहौल है।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:05 am

MNNIT गार्ड के लाइव सुसाइड में 20 दिन बाद FIR:मुख्य सुरक्षा अधिकारी समेत पांच नामजद, 27 दिसंबर को पत्नी ने दी थी तहरीर

प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) के सुरक्षा गार्ड के लाइव सुसाइड मामले में 20 दिन बाद आखिरकार FIR दर्ज की गई। पत्नी अंजली की तहरीर पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी एमपी सिंह समेत पांच को नामजद किया गया है। गार्ड विपिन शुक्ला ने 17 दिसंबर की शाम जहर पीकर जान दे दी थी। उसने सुसाइड का वीडियो भी बनाया। जिसमें वह सल्फास का पैकेट निकालता है। उसे फाड़कर पानी भरे गिलास में डालता है। फिर पानी में घोलकर पी जाता है। इस दौरान उसने संस्थान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी और कंपनी के 3 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। उसने वीडियो में कहा, इन लोगों ने मुझे खूब परेशान किया। पहले नौकरी से निकलवा दिया। इसके बाद नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए लिए। मैंने कर्ज लेकर रुपए दिए, इसके बाद भी नौकरी नहीं मिली। इससे पहले बहन की शादी में 5-6 लाख रुपए का कर्ज हो गया था। इससे परेशान होकर जान दे रहा हूं। घटना 17 दिसंबर की नवाबगंज के कस्तूरीपुर की है। 18 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुसाइड का वीडियो 28 दिसंबर को सामने आया है। विपिन ने कहा- पिछले छह महीनों से मुझे टॉर्चर किया जा रहा था। परेशान होकर मैं मरने जा रहा हूं।अब पढ़िए पूरा मामला... नवाबगंज के कस्तूरीपुर में रहने वाला विपिन शुक्ला ट्रिपलएस सिक्योरिटी सॉल्यूशन सर्विस में नौकरी करता था। 17 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे विपिन ने जहर खा लिया। जानकारी होती ही परिजन उसे एक्यूरा क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां 18 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसी दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया। विपिन का मोबाइल और लैपटॉप लॉक था। इस वजह से सुसाइड के पीछे की वजह नहीं पता चल सकी। 26 दिसंबर को किसी तरह लॉक खुलाविपिन की पत्नी अंजली ने कहा- 26 दिसंबर को दुकान पर मोबाइल ले जाकर किसी तरह लॉक खुलवाया गया। लॉक खुलने के बाद मोबाइल में एक वीडियो मिला। जिससे पता चला कि अफसरों के टॉर्चर से तंग आकर विपिन ने जान दी। यह वीडियो खुद विपिन ने जहर खाने से पहले अपने मोबाइल से बनाया। मैंने इस वीडियो को पेन ड्राइव में सेव कर लिया है। 27 दिसंबर को नवाबगंज थाने पहुंचकर इसे पुलिस को सौंप दिया। मैंने पति को सुसाइड के लिए मजबूर करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसके बाद भी पुलिस ने अब तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की। विपिन के हाथ में सल्फास का पैकट है। वह इसे ग्लास में डालकर पी लेता है। वीडियो ने विपिन ने क्या कहा पढ़िए... वीडियो में विपिन कहता है- मैं सल्फास खाकर सुसाइड करने जा रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार एमपी सिंह, एमएनएनआईटी के सीएसओ, ट्रिपल एस सिक्योरिटी के एरिया मैनेजर जय सिंह, कंपनी के जीएम डीएल मिश्रा और कंपनी के मालिक कर्नल देवेंद्र प्रताप सिंह हैं। मैंने एमएनएनआईटी में 12 साल नौकरी की। लेकिन पिछले छह महीने से मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है। एरिया मैनेजर जय सिंह का भाई कंपनी में बोलेरो पायलट था, जो लड़कियों से छेड़छाड़ करता था। जब मैंने इसकी शिकायत की तो उसे कंपनी से निकाल दिया गया। इससे जय सिंह मुझसे नाराज हो गया। इसके बाद उसने भी मुझे नौकरी से निकलवा दिया। बाद में नौकरी लगवाने के एवज में रुपए मांगने लगे। पहले जय सिंह ने 30 हजार रुपए लिए। फिर कहा कि काम हो जाने के बाद 20 हजार और लगेंगे। बाद में एमपी सिंह ने 20 हजार रुपए लिए और डीएल मिश्रा ने 50 हजार रुपए लिए। ये पैसे मैंने कर्ज लेकर दिए। विपिन की सैलरी 23000 थी। नौकरी भी नहीं और कर्ज में डूब गयाविपिन ने कहा- मैं घर का अकेला कमाने वाला हूं। बहन की शादी में 5-6 लाख का कर्ज हो गया। ईएमआई टूट गई और हालात बहुत खराब हो गए। कॉलेज प्रशासन ने एफिडेविट बनवाकर जमा करने को कहा। लेकिन इसके बाद भी समस्या खत्म नहीं हुई। जय सिंह ने दबाव बनाया कि पहले उसके भाई को दोबारा नौकरी दिलवाओ। आखिर में मुझे मेरठ भेजा गया। जहां कर्नल देवेंद्र प्रताप सिंह ने कह दिया कि उन्हें कुछ नहीं पता और ज्वाइन करने के लिए डीएल मिश्रा से बात करने को कहा। वीडियो के अंत में वह साफ कहता है कि मेरी मौत के लिए एमपी सिंह, जय सिंह और डीएल मिश्रा जिम्मेदार हैं। सल्फॉस पीने के बाद विपिन शुक्ला की तबीयत बिगड़ जाती है। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। जहां उसकी मौत हो जाती है। एफआईआर में देरी पर सवालमामले में रिपोर्ट दर्ज करने में देरी को लेकर नवाबगंज पुलिस पर सवाल भी उठ रहे हैं। इस मामले में मृतक की पत्नी की ओर से 27 दिसंबर को ही तहरीर और पति का आखिरी वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया था। पहले तो नवाबगंज थाना प्रभारी तहरीर न मिलने की बात कहते रहे। बाद में थाना पुलिस व अन्य अफसर जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर मामला टालते रहे थे।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:04 am

हवाई कार्गो से करोड़ों की जीएसटी चोरी का खुलासा:सोना-हीरा ज्वैलरी जब्त; अंतरराज्यीय नेटवर्क उजागर

राज्य जीएसटी की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाई कार्गो के माध्यम से की जा रही करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी का खुलासा किया है। इस दौरान भारी मात्रा में सोना, बुलियन, नेचुरल डायमंड और हीरा ज्वैलरी जब्त की गई है। इस कार्रवाई के बाद जयपुर के कई नामी ज्वैलर्स में हड़कंप मच गया है। कर विभाग के चीफ कमिश्नर कुमार पाल गौतम के निर्देश पर स्टेट जीएसटी प्रवर्तन शाखा–I ने 6 जनवरी को यह कार्रवाई की। विभाग को कोलकाता से जयपुर तक बिना वैध दस्तावेजों के ज्वैलरी और बुलियन के अवैध परिवहन व व्यापार से जुड़ी गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी। कई दिनों की रैकी के बाद बनाई गई सटीक रणनीति सूचना की गंभीरता को देखते हुए प्रवर्तन दल ने कई दिनों तक लगातार निगरानी (रैकी) करते हुए पूरे अंतरराज्यीय नेटवर्क की गहन पड़ताल की। जांच के दौरान यह सामने आया कि हवाई कार्गो और कूरियर सेवाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर बिना ई-वे बिल और वैध टैक्स दस्तावेजों के कीमती ज्वैलरी की आवाजाही की जा रही थी। एयरपोर्ट पर घेराबंदी कर की गई जब्ती रणनीति के तहत जैसे ही घरेलू हवाई अड्डे से कूरियर के माध्यम से सोना-हीरा ज्वैलरी से भरे पार्सल जयपुर पहुंचे, प्रवर्तन दल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और बिना दस्तावेजों का माल जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह माल करोड़ों रुपए मूल्य का बताया जा रहा है। बाजार मूल्यांकन के बाद वसूली व पेनल्टी स्टेट जीएसटी विभाग द्वारा जब्त की गई ज्वैलरी का बाजार भाव से मूल्यांकन करवाया जा रहा है। इसके आधार पर संबंधित कारोबारियों से कर, जुर्माना और पेनल्टी की वसूली की जाएगी। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यापारियों और संस्थानों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार और माननीय मुख्यमंत्री की कर चोरी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप स्टेट जीएसटी विभाग लगातार सख्त अभियान चला रहा है। हाल के दिनों में प्रवर्तन शाखा द्वारा की गई कार्रवाइयों में बड़ी मात्रा में कर चोरी उजागर की गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई न केवल जीएसटी चोरी पर लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि इससे हवाई कार्गो के जरिए चल रहे अवैध कारोबार पर भी सख्त संदेश गया है। मामले में आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:04 am

संदिग्ध हालात में बावर्ची की गर्दन पर लगा चाकू, मौत:सीएम ग्रिड योजना की विभूतिखंड साइट की घटना, पारिवारिक विवाद के बाद किया आत्महत्या

लखनऊ के विभूतिखंड में सिनेपोलिस मॉल के पास सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य स्थल पर मंगलवार दोपहर संदिग्ध हालात में एक बावर्ची की गर्दन पर चाकू लगने से मौत हो गई। साथी कर्मचारियों ने उसे गंभीर हालत में लोहिया संस्थान पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को परिवारिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नेपाल निवासी मेवालाल शर्मा (35) के रूप में हुई है। वह पिछले दो माह से साइट पर मजदूरों के लिए खाना बनाने का काम कर रहा था। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मेवालाल किचन के बाहर खून से लथपथ हालत में मिला। पास ही खून से सना चाकू पड़ा था और उसकी गर्दन कटी हुई थी। घटना की सूचना पर विभूतिखंड पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत लोहिया संस्थान भिजवाया, लेकिन अधिक खून बह जाने के कारण डॉक्टर उसे नहीं बचा सके। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को मर्च्यूरी में रखवाया। बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल मृतक के परिवार की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पांच दिन पहले खरीदा था नया चाकू पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस चाकू से गर्दन पर वार किया गया, उसकी धार काफी तेज थी। पूछताछ में साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि मेवालाल पांच दिन पहले ही नया चाकू खरीदकर लाया था। कुछ कर्मचारियों ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने मेवालाल को खुद अपनी गर्दन पर चाकू मारते हुए देखा था। हालांकि पुलिस इन दावों की पुष्टि कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:02 am

फर्जी जमानत पर ईरानी गैंग के 14 आरोपी रिहा:जिनकी मौत हो चुकी, उन्हें बनाया जमानतदार, मृतकों की जगह कोर्ट में दूसरों को खड़ा किया

शहर की अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे पर पुलिस की बहुचर्चित और हाई-रिस्क कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाशों का जेल में रहना महज औपचारिक साबित हुआ। जिन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को पथराव, मारपीट और भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा, वे मात्र 48 घंटे के भीतर जमानत पर रिहा हो गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जमानत के लिए कोर्ट में जिन व्यक्तियों को जमानतदार बताया गया, उनमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी थी। महीनों की प्लानिंग के बाद रात 4 बजे दी थी दबिश27 और 28 दिसंबर की दरमियानी रात करीब चार बजे पुलिस ने अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे पर दबिश दी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां देश के विभिन्न हिस्सों में वांछित बदमाश छिपे हुए हैं। महीनों की निगरानी और रणनीति के बाद की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस पर पथराव और मारपीट की गई। हालात बेकाबू होने के बावजूद पुलिस ने मौके से 22 पुरुषों और 10 महिलाओं को हिरासत में लिया। कई शहरों और राज्यों में चोरी, लूट और ठगी में शामिलपुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, तोड़फोड़ और संगठित अपराध जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, कई आरोपी पहले भी दूसरे शहरों और राज्यों में चोरी, लूट और ठगी की वारदातों में संलिप्त रह चुके हैं। लगातार दो दिन फर्जी जमानतदार पेश5 जनवरी को 10 आरोपियों की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई। जमानत के लिए जमील रहमान खान नामक व्यक्ति को जमानतदार बताया गया और उसके नाम के भूमि संबंधी दस्तावेज कोर्ट में पेश किए गए। बाद में जांच में सामने आया कि जमील रहमान खान की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बावजूद किसी अन्य व्यक्ति को उसी नाम से कोर्ट में पेश कर जमानत हासिल कर ली गई। इसके अगले दिन 6 जनवरी को चार और आरोपियों को भी दूसरे फर्जी जमानतदार के जरिए राहत मिल गई। इस तरह कुल 14 आरोपी जेल से बाहर आ गए। इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस और अभियोजन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना अहम होगा कि फर्जी जमानतदारों के इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और जिम्मेदारों पर कब शिकंजा कसा जाता है। ....................................................... ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में एक नहीं 6 ईरानी गैंग सक्रिय भोपाल के ईरानी डेरे में एक नहीं 6 से अधिक गैंग सक्रिय हैं। इस बात का खुलासा पुलिस की अब तक की जांच में हुआ है। इन सभी गैंग में कई दर्जन गुर्गे शामिल हैं। सभी गैंग अपने-अपने तरीकों में माहिर हैं। इन सभी गैंग के लीडर्स अलग-अलग हैं। इन सब लीडर्स का एक ही सरगना है राजू ईरानी, जो अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पूरी खबर पढ़ें भोपाल के ईरानी डेरे में पुलिस से झूमाझटकी-पत्थर फेंकेभोपाल में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया। पहले स्थानीय महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका, फिर पुरुषों के साथ मिलकर जवानों से झूमाझटकी की। पुलिस ने लाठी चार्ज कर हंगामाइयों को खदेड़ा। बलवा करने के आरोप में 24 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:02 am

इंदौर कलेक्टर-मेयर देर रात पहुंचे RSS दफ्तर:दूषित पानी से मौतों और प्रशासनिक तालमेल पर चर्चा; कांग्रेस बोली- सलामी देने गए अफसर

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा और महापौर पुष्यमित्र भार्गव बुधवार देर रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पहुंचे। संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोनों से भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों और प्रशासनिक तालमेल को लेकर बात की गई। सूत्रों ने यह भी बताया कि संघ के मालवा प्रांत प्रचारक राजमोहन ने कलेक्टर और महापौर से करीब डेढ़ घंटे तक वन-टू-वन चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, मामला संभाल नहीं पाने पर महापौर को कड़ी फटकार भी लगी है। महापौर भार्गव, रामबाग स्थित नए संघ कार्यालय 'सुदर्शन' सरकारी गाड़ी से पहुंचे थे। उन्हें छोड़ने के बाद शासकीय वाहन वापस रवाना हो गया था। बैठक खत्म होने के बाद वे अपने निजी वाहन से लौटे। बैठक से बाहर आने के बाद महापौर भार्गव ने दैनिक भास्कर से कहा- मैं संघ कार्यालय आता रहता हूं। आज भी सहज ही आया था। इंदौर की छवि को ठीक करना प्राथमिकतासूत्रों ने बताया कि बैठक में यह बात भी हुई है कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो और प्रशासनिक तालमेल की कमी की बात भी नहीं उठे। सभी अधिकारी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बातों को सुनें और उनके साथ तालमेल बैठाते हुए काम करें। चर्चा का फोकस इस बात पर रहा कि अब इंदौर की छवि को स्वच्छ करना है। पहली प्राथमिकता है कि भागीरथपुरा में हालात ठीक हो जाएं। यहां हर जरूरतमंद तक पहुंचा जाए। बीमारों के इलाज में किसी तरह की कोताही न हो। कांग्रेस बोली- प्रशासन की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्नचिह्नकांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा- नलों से जहर बह रहा है, जनता मर रही है। प्रशासन लाचार दिख रहा है और कलेक्टर संघ कार्यालय में उपस्थित होकर राजनीतिक निष्ठा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रशासनिक मर्यादा का घोर उल्लंघन है। वे संघ कार्यालय में सलामी दे रहे हैं। कलेक्टर का संघ कार्यालय जाना न केवल चौंकाने वाला है बल्कि प्रशासन की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। यह प्रशासन और सत्ताधारी संगठन के खतरनाक गठजोड़ को उजागर करता है। यह साबित करता है कि भाजपा शासन में संवैधानिक पद अब स्वतंत्र नहीं, बल्कि राजनीतिक एजेंडे के उपकरण बन चुके हैं। भाजपा संगठन महामंत्री भी ले चुके बैठकइंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों के मामले में बीजेपी पहले ही एक्शन मोड में आ चुकी है। इंदौर में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बंद कमरे में महापौर के साथ ही स्थानीय पार्षद कमल वाघेला, एमआईसी मेंबर बबलू शर्मा और संगठन के प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे के साथ बैठक की थी। इस बैठक में हितानंद ने हिदायत दी थी कि सभी तालमेल से काम करें। बेवजह की बयानबाजी से दूर रहें। यही नहीं, मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली का चक्कर लगा चुके हैं। हाईकमान के आदेश के बाद अब सभी नेताओं की बयानबाजी पर रोक लग चुकी है। मामले से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें... 1. भागीरथपुरा में एक और मौत, उल्टी-दस्त से पीड़ित थीं इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से जुड़ी मौतों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है। 1 जनवरी को 70 वर्ष से अधिक उम्र की महिला हरकू बाई कुंवर की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि दूषित पानी पीने के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। पढ़ें पूरी खबर... 2. सबसे पहले 2 बच्चों में मिले थे हैजा जैसे सिम्टम्स इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 17 लोगों की मौत हो गई है। आईसीयू में 15 मरीज एडमिट हैं, जिनमें से 2 की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है। कुल एडमिट मरीजों की संख्या 110 है, जबकि एक हफ्ते पहले एडमिट मरीजों की संख्या 398 थी। पढ़ें पूरी खबर... 3. जहरीला पानी…इंदौर में 17वीं मौत, 20 नए मरीज मिले इंदौर के भागीरथपुरा में 17वीं मौत हुई है। दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या रविवार तक 16 थी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने भागीरथपुरा में महामारी फैलना स्वीकार किया है। वहीं, कलेक्टर शिवम वर्मा ने सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि एपिडेमिक (एक क्षेत्र में संक्रमण) कैसे फैला, इसकी जांच एम्स भोपाल और आईसीएमआर की टीम कर रही है। पढ़ें पूरी खबर... 3. प्रदेशभर में कांग्रेस का घंटा बजाकर प्रदर्शन इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से अब तक 16 मौतें हो चुकी हैं। 150 लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। अलग-अलग हॉस्पिटल के ICU में भर्ती लोगों को एक जगह ​​​​​शिफ्ट किया जा रहा है। शनिवार शाम 6 बजे के बाद ऐसे 12 मरीज बॉम्बे हॉस्पिटल के ICU में लाए गए। पढ़ें पूरी खबर... 4. इंदौर नगर निगम कमिश्नर को हटाया इंदौर में दूषित पानी से मौतों के मामले में मोहन सरकार ने नगर निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव को हटा दिया है। उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के पद पर भेजा गया है। वहीं, एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर... 5. इंदौर में जहरीला पानी...एक बच्चे की मौत से मांएं डरीं इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 15 लोगों की मौत के बाद सबसे ज्यादा डर अगर किसी के चेहरे पर है, तो वह है मां। 5 महीने के मासूम अव्यान की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। अब हालात ऐसे हैं कि हर मां अपने बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल की ओर दौड़ रही है। पढ़ें पूरी खबर... 6. हेपेटाइटिस-A से पीड़ित वापस आया छात्र, आईसीयू में भर्ती इंदौर में दूषित पानी से हो रही मौतों की खबरों ने लोगों में इस कदर दहशत फैला दी है कि छात्र और कामकाजी लोग इंदौर छोड़कर अपने-अपने घर लौटने लगे हैं। इसी कड़ी में सिवनी जिले के रहने वाले 18 वर्षीय युवक आदित्य मिश्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए जबलपुर ले आए। जांच में आदित्य हेपेटाइटिस-A पॉजिटिव पाया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 12:02 am

महिला मित्र को मैसेज करने पर मचा बवाल:आरकेडीएफ के छात्र पर पाइप-डंडों से हमला, घेरकर पीटा

गांधीनगर थाना क्षेत्र में आरकेडीएफ कॉलेज के एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। विवाद की जड़ एक छात्रा को मैसेज करना बताया जा रहा है। घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है, जब घायल छात्र अमन गोकुलधाम के पास हर्षिता भोजनालय में खाना खाने गया था। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान बड़ी संख्या में आरोपी वहां पहुंचे और अमन को घेर लिया। इसके बाद पाइप और डंडों से उस पर हमला कर दिया गया। मारपीट में अमन का सिर फट गया और शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। अमन का आरोप है कि आरोपी शराब के नशे में थे। वीडियो वायरल, धमकी देकर किया हमलाघटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई युवक एक युवक पर हमला कर रहे हैं। एक आरोपी चिल्लाकर कहता है, तू उससे बात करेगा?” और इसके बाद मारपीट शुरू हो जाती है। आरजीपीवी के छात्र बताए जा रहे आरोपीप्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमला करने वाले आरोपी आरजीपीवी के इंजीनियरिंग छात्र बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांधीनगर इलाके के एक डेंटल कॉलेज की छात्रा को मैसेज करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। गांधीनगर थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि घटना में अमन त्रिपाठी को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। अमन त्रिपाठी द्वारका धाम, भोपाल का रहने वाला है और वर्तमान में आरकेडीएफ कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:52 pm

सहारनपुर में चिकित्सक से लूट:विरोध करने पर बदमाशों ने की मारपीट, युवक घायल; पुलिस जांच में जुटी

सहारनपुर में एक चिकित्सक के घर के बाहर लूट की घटना सामने आई है। बुधवार देर शाम नकुड़ कस्बे के मोहल्ला चौधरीयान में डॉ. पंकज शर्मा को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की, जिसमें एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, डॉ. पंकज शर्मा जैसे ही अपने घर के बाहर पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने डॉ. शर्मा के गले से करीब डेढ़ तोला सोने की चेन छीन ली। डॉ. शर्मा ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान डॉ. शर्मा के पास मौजूद युवक वैभव ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। बदमाशों ने वैभव के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हाथापाई में डॉ. शर्मा को भी चोटें आई हैं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश देने की बात कही गई है। नगरपालिका चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। इस वारदात के बाद मोहल्ला चौधरीयान सहित पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:49 pm

मेरठ रेंज में फर्जी जमानत देने वालों का फैला जाल:सत्यापन अभियान में 155 जमानतियों की हुई पहचान, 44 जमानतियों पर 21 एफआईआर

मेरठ रेंज में फर्जी जमानत देने वालों का जाल फैला है। यह खुलासा डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी के द्वारा कराए गए सत्यापन अभियान के दौरान हुआ है। डीआईजी की मानें तो रेंज के चारों जनपदों में 155 पेशेवर/फर्जी/बाहरी जमानतदारों की पहचान की गई। इनमें से 44 जमानतदारों पर 21 एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक नजर सत्यापन अभियान पर अपर पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) की ओर से निर्देश जारी किए गए थे कि सभी जनपद अपने स्तर से ऐसे लोगों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करें जो फर्जी जमानत देने का काम करते हैं। मेरठ रेंज के अंतर्गत आने वाले जनपदों मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत में भी सत्यापन अभियान चलाया गया। 44 जमानतियों पर 21 एफआईआर कुल 2283 जमानत देने वाले चिह्नित किए गए है, जिनमें 155 पेशेवर/फर्जी/बाहरी जमानती की पहचान हुई। इनका सत्यापन कराने पर 44 जमानती ऐसे मिले जो रुपये के लिए जमानत देने का काम करते आ रहे थे। इनके खिलाफ 21 एफआईआर दर्ज की गई हैं। आइए जानते हैं जनपदवार स्थिति जनपद मेरठ : जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। फर्जी जमानतियों में मेरठ जनपद सबसे ऊपर है। आंकड़ों की बात करें तो यहां 720 जमानतियों का सत्यापन हुआ। इनमें 26 पेशेवर जमानती मिले हैं। 28 फर्जी जमानती हैं। 28 अभियुक्तों के खिलाफ 12 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। जनपद बुलंदशहर : जनपद बुलंदशहर में 690 जमानतियों का सत्यापन हुआ। इनमें 11 पेशेवर, 14 फर्जी और 21 बाहरी जमानती सामने आए। 14 अभियुक्तों के खिलाफ 8 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। जनपद हापुड़ : हापुड़ की बात करें तो यहां 665 जमानतियों का सत्यापन हुआ। इनमें 23 पेशेवर और 20 बाहरी जमानती मिले हैं। हालांकि यहां कोई अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया है। जनपद बागपत : बागपत में 208 जमानतियों का सत्यापन किया गया। इनमें 23 पेशेवर जमानती और 10 बाहरी जमानती सामने आए। यहां भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। डीआईजी बोले- जारी रहेगा अभियान डीआईजी कलानिधि नैथानी ने फर्जी जमानतदारों पर आगे भी प्रभावी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जनपदों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सत्यापन अभियान जारी रखें और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें। ताकि फर्जी जमानत का खेल रुक सके।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:44 pm

मेरठ में 3 दिन बाद भी तेंदुए का सुराग नहीं:वन विभाग ने लगाया पिंजरा और कैमरा नहीं मिला कोई सबूत

मेरठ कैंट क्षेत्र में गांधीबाग के पास जंगल में रविवार रात तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम पिछले 48 घंटे से अलर्ट मोड पर है। तेंदुए की तलाश में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है, हालांकि अब तक उसकी मौजूदगी के ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं। डीएफओ वंदना फोगाट और एसडीओ अंशु चावला के निर्देशन में वन विभाग की टीम कैंट इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल में जाल और पिंजरा लगाया गया है। साथ ही शिकार के तौर पर एक बकरी भी बांधी गई है। बुधवार को भी वन विभाग की टीम ने सैन्य कर्मियों के साथ मिलकर गांधीबाग के आसपास जंगल क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग की। इस दौरान लगाए गए ट्रैप कैमरों की भी जांच की गई, लेकिन उनमें तेंदुआ कैद नहीं हो सका। जाल और पिंजरे के आसपास भी तेंदुए की गतिविधि नहीं पाई गई। डीएफओ वंदना फोगाट ने बताया कि फिलहाल स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। लोगों को जागरूक किया गया है कि यदि कहीं तेंदुआ दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग या पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:40 pm

अभेद्य हुई अयोध्या के भव्य राममंदिर की सुरक्षा व्यवस्था:12 करोड़ की लागत से आधुनिक प्रशासनिक भवन और कंट्रोल रूम का निर्माण पूरा

अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर की सुरक्षा को अभेद्य करने के लिए प्रदेश की सीएम योगी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ठीक बाहर पुलिस विभाग की 12 हजार वर्ग फीट भूमि पर एक आधुनिक प्रशासनिक भवन और कंट्रोल रूम का निर्माण पूरा हो चुका है। सूत्रों के अनुसर यह भवन राम मंदिर की सुरक्षा संबंधी आधुनिक चुनौतियों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।सुरक्षा संगठनों के अधिकारी इस भवन का निर्माण पूरा होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। यह भवन 1128.75 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट को गृह विभाग द्वारा संचालित किया गया है।निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में निर्माण संस्था सीएंडडीएस के माध्यम से शुरू हुआ था। आपातकालीन सेवाओं की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी जी प्लस वन मंजिला इस भवन में बेसमेंट में मुख्य कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। यह कंट्रोल रूम अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा, जहां से सीसीटीवी फुटेज, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं का real time मॉनिटरिंग की जा सकेगी।आपात स्थिति में आत्मनिर्भर है यह भवनभवन में वेद मंदिर के निकट बने भवन में आंतरिक स्थल विकास कार्य के अंतर्गत कई आधुनिक सुविधाएं शामिल की गई हैं। इनमें सीसी रोड (सीमेंट कंक्रीट रोड), रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाह्य जलमल निकासी व्यवस्था, वातानुकूलित (एयर-कंडीशन्ड) तंत्र, सबमर्सिबल पम्प के साथ बोरिंग, हाई-स्पीड लिफ्ट, पूर्ण विद्युतीकरण, मजबूत बाउंड्रीवाल, एमएस गेट और 160 केवीए का डीजल जनरेटर सेट प्रमुख है। ये सभी सुविधाएं भवन को पर्यावरण-अनुकूल, ऊर्जा-कुशल और आपात स्थिति में आत्मनिर्भर बनाती हैं। हर गतिविधियों पर रखी जाएगी पैनी नजरकार्यदायी संस्था CNDS के परियोजना प्रबंधक देवव्रत पवार ने बताया कि 98 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। बाउंड्रीवाल का कार्य प्रगति पर है। यह भवन जल्द ही लोकार्पण के लिए तैयार है। लोकार्पण के बाद इसे पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा। यह नया भवन विशेष रूप से पुलिस विभाग द्वारा संचालित होगा और राम जन्मभूमि परिसर के आसपास की हर गतिविधि पर पैनी नजर रख सकेगा।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:33 pm

इलेक्ट्रॉनिक सामान सप्लाई के नाम पर 3.79 करोड़ की ठगी:HP कंपनी के सामान की आर्डर के बाद डिलीवरी नहीं की, एक गिरफ्तार

लखनऊ की विकासनगर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सामान की सप्लाई के नाम पर 3.79 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपित को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर एचपी कंपनी के कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर की सप्लाई लेकर भुगतान न करने का आरोप है। थाना प्रभारी विकासनगर एसआई आलोक सिंह ने बताया- गिरफ्तार आरोपित की पहचान जानकीपुरम सेक्टर-एफ निवासी शोभित श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से चिनहट के यमुना विहार कॉलोनी का रहने वाला है। मामले में विकासनगर सेक्टर-दो निवासी लोकेश ने 19 जुलाई को थाने में तहरीर दी थी। मारने की धमकी दी पीड़ित ने बताया आरोपी ने एचपी कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक सामान की सप्लाई के नाम पर करोड़ों रुपए का माल लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया। बकाया रकम मांगने पर आरोपित ने पैसे देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। लोकेश ने बताया कि बकाया राशि पर करीब 80 लाख रुपये का जीएसटी वह पहले ही जमा कर चुका है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी एसआई आलोक सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रहे एसआई भानु प्रताप सिंह और मनोज कुमार की टीम ने आरोपित को मल्हौर रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:33 pm

दुर्ग-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बढ़ा:30 जनवरी तक मिलेगी सर्विस, यात्रियों की बढ़ती मांग पर रेलवे ने लिया फैसला

दुर्ग-हटिया-दुर्ग के बीच चल रही द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन को रेलवे प्रशासन ने आगे बढ़ा दिया है। पहले यह ट्रेन 31 दिसंबर 2025 तक चलनी थी, लेकिन यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को देखते हुए अब इसका परिचालन 30 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। 08185 हटिया-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेसयह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए हर मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। विस्तारित अवधि में यह सेवा 8 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक उपलब्ध रहेगी। 08186 दुर्ग-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेसवहीं, दुर्ग से हटिया के लिए यह ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। इसका संचालन 9 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस विस्तार से छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा, खासकर त्योहारों और नियमित आवागमन के दौरान। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले समय-सारिणी और उपलब्धता की जानकारी जरूर जांच लें।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:30 pm

अखिलेश यादव ने पूछा कहां गए तीन करोड़ वोटर?:पंचायत और नगर निकाय के मुकाबले विधानसभा की वोटर लिस्ट में बड़ा अंतर

विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट और पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में बड़े अंतर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि 'डबल इंजन' की सरकार 'डबल ब्लंडर' की सरकार साबित हो रही है। अखिलेश ने निर्वाचन आयोग पर पिछड़े वर्गों, दलितों, आदिवासियों और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के मताधिकार को दबाने का आरोप लगाया है। आंकड़ों में अंतर को लेकर पूछा, कहां गए तीन करोड़ वोटर अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर के बाद यूपी विधानसभा मतदाता सूची 12.56 करोड़ मतदाता हैं। वहीं पंचायत मतदाता सूची के अनुसार 12.70 करोड़ मतदाता हैं। नगर निकाय की मतदाता सूची में 4.32 करोड़ मतदाता हैं। ऐसे में अगर सूची कौन सी सही है? विधानसभा की या पंचायत और नगर निकाय की? उन्होंने कहा कि नगर निकाय की सूची में अधिकतम 25% प्रतशित (लगभग 1.08 करोड़) मतदाताओं की कमी को समायोजित किया जाए, निकाय की निर्वाचन सूची में 3.24 करोड़ मतदाता बचते हैं। इस आधार पर पंचायत और नगर निकाय की मतदाता सूचियों का कुल योग 15.80 करोड़ होता है, जबकि विधानसभा सूची में केवल 12.56 करोड़ मतदाता हैं। लगभग 3 करोड़ मतदाता कहां गायब हो गए? पार्टी ने इसे भाजपा के दबाव में ईसीआई द्वारा मताधिकार को सीमित करने का प्रयास बताया, खासकर ग्रामीण और वंचित समुदायों के लिए।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:30 pm

बसंत बहार कार्यशाला में लोक संस्कृति का संगम:प्रतिभागियों ने देशभक्ति, पारंपरिक लोकगीतों का अभ्यास किया

गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित बसंत बहार कार्यशाला अपने सातवें दिन लोकसंस्कृति के विविध रंगों के साथ आगे बढ़ी। इस दिन प्रतिभागियों को तीन भिन्न प्रकार के लोकगीतों का अभ्यास कराया गया। गीतों के माध्यम से ऋतु बसंत, भारतीय परंपरा और राष्ट्रभक्ति की भावना को सजीव किया। आगामी 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला में सुराजी गीत के अंतर्गत राष्ट्रभक्ति गीत 'देसवा आपन ह बचइबे सब जतनिया कइके ना'सिखाया गया। इस गीत के जरिए देश के प्रति समर्पण, एकता और जिम्मेदारी का भाव उभरकर सामने आया। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ गीत की भाव-भंगिमाओं और सुरों का अभ्यास किया। पारंपरिक लोकगीत सिखाया गया इसके साथ ही शिव विवाह से जुड़ा पारंपरिक लोकगीत भी सिखाया गया।'चलै महादेव गौरा बियाहन, आज हमका दिहू वरदान चलो री गुइयां' जैसे गीतों में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई दी। वहीं राज जनक के प्रसंगों पर आधारित गीत 'राज जनक जी के… गंगा नहाए', 'सखि छोटी ननद बेंदे पे अंगी' और 'गोकुल में बाजेला बधइया' का अभ्यास कराते हुए लोक परंपराओं की गहराई से जानकारी दी गई। 30 प्रतिभागी नियमित रूप से गीत सीख रहे संस्थान की उपाध्याय आभा शुक्ला ने बताया कि कार्यशाला में अल्पना श्रीवास्तव, नीलम तिवारी, माधुरी सिंह, प्रतिमा त्रिपाठी, रीना सिंह, शशि सिंह, अवनीश शुक्ला, अमिता, निकिता, सुषमा, कविता सहित अनेक महिलाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता कर रही हैं।वर्तमान में लगभग 30 प्रतिभागी नियमित रूप से गीत सीख रहे हैं।ढोलक पर छवि प्रकाश और हारमोनियम पर आकाश तिवारी ने संगत देकर अभ्यास को प्रभावशाली बनाया।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:27 pm

नशे में धुत ड्राइवर, 11 लोगों को मारी टक्कर:रिटायर्ड स्पेशल डीजी को एयरपोर्ट लेने जा रहा था चालक

टीटी नगर इलाके में दो दिन पहले मंगलवार दोपहर नशे में धुत कार चालक ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। नानके तिराहा से रंगमहल चौराहे तक बेकाबू कार ने तीन से चार वाहनों को टक्कर मारते हुए 11 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा उस वक्त थमा, जब तेज रफ्तार कार रंगमहल चौराहे पर डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि कार चालक हरीश मालवीय रिटायर्ड स्पेशल डीजी पवन जैन को एयरपोर्ट लेने जा रहा था। पवन जैन उसी दिन मुंबई से भोपाल लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक अत्यधिक नशे में था और वाहन पर उसका कोई नियंत्रण नहीं रह गया था। टक्कर से पहले कार ने नानके पेट्रोलपंप के पास भी कई वाहनों को टक्कर मारी थी।हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हरीश को पकड़कर टीटी नगर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर जब थाने लाया गया तो वह इतना नशे में था कि सो गया और पूछताछ के दौरान भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने और लापरवाही से दुर्घटनाकारित करने की धाराओं में केस दर्ज किया है। हादसे में घायल 11 लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है, फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:26 pm

सीएसआईआर एरोमा मिशन के तहत वैज्ञानिक-उद्योग बैठक:एरोमा 4.0 को नई गति देने पर हुई चर्चा

सीएसआईआर एरोमा मिशन के तहत एरोमा 4.0 को नई गति देने के उद्देश्य से वैज्ञानिक–उद्योग बैठक का आयोजन किया गया गया।यह कार्यक्रम सीएसआईआर–केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप),लखनऊ में किया। बैठक में देशभर के वैज्ञानिक, सीएसआईआर की विभिन्न प्रयोगशालाओं के निदेशक, नीति विशेषज्ञ और प्रमुख सुगंध उद्योग कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मंच पर सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, सीएसआईआर-आईएचबीटी के निदेशक डॉ. सुदेश कुमार यादव, सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के निदेशक डॉ.एस.पी सिंह सहित सुगंध उद्योग के वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद रहे। आयोजन में सुगंध और फ्लेवर उद्योग से जुड़े संगठनों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। राष्ट्रीय प्रभाव की दिशा में निर्णायक पहल उद्घाटन संबोधन में डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने कहा कि एरोमा 4.0 अनुसंधान से आगे बढ़कर राष्ट्रीय प्रभाव की दिशा में निर्णायक पहल है। किसानों, उद्योग और वैज्ञानिकों को एकीकृत मूल्य शृंखला से जोड़ा जा रहा है।उन्होंने गुणवत्ता, मात्रा की स्थिरता,ट्रेसबिलिटी और वैश्विक बाजार स्वीकृति पर विशेष जोर दिया।साथ ही उद्योगों को तकनीकी सहयोग और स्केल-अप में मदद का भरोसा दिलाया। डॉ. सुदेश कुमार यादव ने जलवायु-अनुकूल और टिकाऊ सुगंध फसलों के विकास की जरूरत बताई। डॉ. अजीत कुमार शासनी ने पादप विज्ञान और जैव विविधता आधारित शोध को उद्योग से जोड़ने पर बल दिया।डॉ.वी.एम ने उत्तर-पूर्व भारत में सुगंध फसलों की संभावनाओं को रेखांकित किया। वहीं डॉ.एस.पी सिंह ने सुगंध क्षेत्र को एमएसएमई,उत्पादकता वृद्धि और ग्रामीण रोजगार से जोड़ने की बात कही। संवाद सत्र में उद्योग प्रतिनिधियों ने अपनी पक्ष रखे तकनीकी सत्र में डॉ.आर.के श्रीवास्तव ने सीएसआईआर-सीमैप की सुगंध आधारित तकनीकों का प्रस्तुतीकरण किया।डॉ. संजय कुमार ने एरोमा मिशन की उपलब्धियों और आगामी प्राथमिकताओं की जानकारी दी। संवाद सत्र में उद्योग प्रतिनिधियों ने खुलकर अपनी अपेक्षाएं रखीं।रोजमेरी,पचौली, जेरेनियम, पामारोसा, सिट्रोनेला, गुलाब, कैमोमाइल और दवाना जैसी फसलों पर विशेष फोकस का सुझाव दिया गया।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:23 pm

लखनऊ में रोजगार मेला, 24 युवाओं का चयन:वी विन कंपनी ने 300 पदों पर भर्ती निकाली, 10-15 हजार सैलरी

लखनऊ के लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 24 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित इस मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें सही कंपनियों से जोड़ना था। सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।इस रोजगार मेले में वी विन कंपनी ने सबसे बड़ी भर्ती निकाली, जिसके तहत 300 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। चयनित 24 प्रतिभागियों में से कुछ को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और स्विग्गी जैसी कंपनियों में भी नौकरी मिली। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई थी चयनित उम्मीदवारों को कंपनियों द्वारा 10,000 से 15,000 रुपये प्रति माह के बीच वेतन की पेशकश की गई। वी विन कंपनी में कॉल सेंटर एक्ज़ीक्यूटिव पद के लिए इंटरमीडिएट या स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक था, और आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई थी। अभ्यर्थियों ने मेले में सीधे उपस्थित होकर आवेदन किया, जिसके लिए वे अपने सीवी की प्रतियां और मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्र साथ लाए थे। सेवायोजन अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने बताया कि भविष्य के रोजगार मेलों में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकृत होकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:20 pm

मुंगेली के नवागांव धान खरीदी केंद्र में अनियमितता:प्रभारी और ऑपरेटर निलंबित, कलेक्टर ने दी कड़ी चेतावनी; कहा- गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी

मुंगेली जिले के नवागांव (ची.) धान उपार्जन केंद्र में गंभीर अनियमितता सामने आई है। राज्य स्तर से मिली एक अलर्ट सूचना के आधार पर की गई जांच में यह खुलासा हुआ। इस मामले में खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अलर्ट में बताया गया था कि जारी डीओ (डिलीवरी ऑर्डर) के अनुसार मिलर को कम धान भेजा गया है, जबकि उपार्जन केंद्र में अतिरिक्त धान मौजूद है। आशंका थी कि इस अतिरिक्त धान को अन्य किसानों के नाम पर खपाने का प्रयास किया जा सकता है। टीम ने केंद्र का भौतिक सत्यापन किया कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर राजस्व, सहकारिता और खाद्य विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने केंद्र का भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान नवागांव उपार्जन केंद्र में ऑनलाइन दर्ज मात्रा से 234 बोरी अधिक धान पाया गया। खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी इस मामले में सहायक आयुक्त सहकारिता ने खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था। उनके द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए गए। इसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और सेवा से पृथक करने की कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस घटना के बाद कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों के प्रभारियों और मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी उपार्जन केंद्र में अनियमितता, शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास या नियमों की अवहेलना पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:20 pm

सूरजपुर में भाजपा ने 'जी-राम-जी योजना की जानकारी दी:भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने कहा- स्कीम ग्रामीण विकास में मील का पत्थर साबित होगी

सूरजपुर के भाजपा कार्यालय में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने 'जी राम जी' योजना पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। सोनी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कर पारदर्शिता लाना है। इसके तहत मजदूरों को 7 दिनों के भीतर भुगतान करने का प्रावधान किया गया है। यदि भुगतान समय पर नहीं होता है, तो मजदूरी की राशि पर कुछ प्रतिशत ब्याज भी दिया जाएगा। उन्होंने आगे जानकारी दी कि मनरेगा में जहां 100 दिनों के कार्य का प्रावधान था, वहीं 'राम जी राम' योजना में इसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। इससे मजदूरों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही, रियल टाइम टैगिंग के कारण फर्जी मास्टरोल और जॉब कार्ड पर प्रभावी ढंग से लगाम लगेगी। इस योजना में महिलाओं को भी प्राथमिकता दी गई है। अखिलेश सोनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच है कि 'जब गांव पढ़ेगा तो देश बढ़ेगा', और इस योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:15 pm

महिला की हत्या कर शव खेत में गाड़ा:कानपुर के सजेती में 6 माह पहले गायब हुई थी, बेटे की शिकायत पर प्रेमी पकड़ा गया

सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रह रही महिला की हत्या कर उसका शव जमीन में दफन कर दिया गया था। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी को हिरासत में लिया, जिसकी निशानदेही पर जमीन से महिला का कंकाल बरामद किया गया है। यह 2 तस्वीर देखिए... अब पूरा मामला जानिए... सजती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर निवासी बबलू के पिता रामबाबू संखवार की तीन वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां रेशमा (45) अपने चार बेटों और तीन बेटियों को छोड़कर गांव के ही गोरेलाल के साथ रहने लगी थी। परिवार के अनुसार दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है। बीते अप्रैल माह में रेशमा, गोरेलाल के साथ इटावा गेहूं की फसल कटाई के लिए गई थी। वहां से लौटने के बाद दोनों गांव के बाहर एक नलकूप पर रह रहे थे। 29 नवंबर को परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में रेशमा शामिल नहीं हुई, जिससे बेटे बबलू को शक हुआ। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो बबलू ने गोरेलाल से पूछताछ की। आरोप है कि गोरेलाल ने कहा कि अब रेशमा वापस नहीं आएगी।इस पर बबलू ने सजेती थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने जब गोरेलाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने रेशमा की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के बताए गए स्थान पर पुलिस ने देर रात खुदाई कर महिला का कंकाल बरामद किया। सर्किल फोर्स रहा तैनात घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कृष्णकांत यादव सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कंकाल को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। हत्या कब और किन परिस्थितियों में की गई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:15 pm

भिलाई में स्मार्ट मीटर टेस्टिंग शुरू, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत:जर्मनी की हाई-टेक मशीनों से 60 मीटर की एक साथ सटीक जांच

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। भिलाई में स्मार्ट मीटर टेस्टिंग की अत्याधुनिक सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे मीटर की रीडिंग और कार्यप्रणाली को लेकर उपभोक्ताओं का भरोसा और पारदर्शिता बढ़ेगी, साथ ही शिकायतों का निवारण भी आसान होगा। भिलाई-तीन स्थित केन्द्रीय परीक्षण प्रयोगशाला (मीटर टेस्टिंग लैब) में प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर ने दो नई स्मार्ट मीटर बेंच का विधिवत उद्घाटन किया। इन बेंचों की स्थापना पर लगभग 2 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत आई है, जिससे प्रयोगशाला की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पहले पूरे छत्तीसगढ़ में केवल भिलाई की इसी प्रयोगशाला में एक ही बेंच उपलब्ध थी। इस कारण प्रदेशभर के सभी प्रकार के मीटरों की जांच में अधिक समय लगता था और उपभोक्ताओं को असुविधा होती थी। 6.82 करोड़ में रायपुर-बिलासपुर में नई मीटर टेस्टिंग लैब इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने पॉवर कंपनी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। कुल 6 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से रायपुर और बिलासपुर में नई मीटर टेस्टिंग लैब स्थापित की जाएंगी, साथ ही भिलाई की मौजूदा लैब की क्षमता भी बढ़ाई गई है। नई व्यवस्था के तहत अब भिलाई प्रयोगशाला में कुल तीन बेंच हो गई हैं। प्रत्येक बेंच पर एक साथ 20 मीटरों की जांच संभव है, जिसका अर्थ है कि अब एक साथ कुल 60 मीटरों की टेस्टिंग की जा सकेगी। प्रयोगशाला में स्थापित नई स्मार्ट मीटर बेंच जर्मनी की अत्याधुनिक ‘जेरा’ (ZERA) कंपनी की हैं। इन्हें मीटर टेस्टिंग के क्षेत्र में विश्वसनीय माना जाता है। इनमें एक थ्री-फेस और एक सिंगल-फेस स्मार्ट मीटर बेंच शामिल है, जिससे सभी प्रकार के स्मार्ट मीटरों की सटीक जांच सुनिश्चित होगी। वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूदइस अवसर पर पॉवर कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें कार्यपालक निदेशक एस.के. ठाकुर, शिरीष शैलेट, मुख्य अभियंता एम. जामुलकर, श्रीमती चंद्रकला गिडवानी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीमती रश्मि वर्मा, अधीक्षण अभियंता आर.के. मिश्रा, जे. जगन्नाथ प्रसाद, मनोज वर्मा, पी.एल. सिदार, आर.के. चंद्राकर एवं कार्यपालन अभियंता अविनाश चौहान प्रमुख रूप से शामिल थे। उपभोक्ता शुल्क जमा कर करा सकेंगे जांचदुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने बताया कि स्मार्ट मीटरों की अनिवार्यता को देखते हुए उपभोक्ताओं में विश्वास और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। यदि किसी उपभोक्ता को अपने स्मार्ट मीटर की रीडिंग या कार्यप्रणाली पर संदेह है, तो वे निर्धारित शुल्क जमा कर अपने मीटर की जांच प्रयोगशाला में करा सकते हैं। एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाउल्लेखनीय है कि यह छत्तीसगढ़ की पहली मीटर परीक्षण प्रयोगशाला है, जिसे राष्ट्रीय परीक्षण एवं शोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (NABL) से मान्यता प्राप्त है। यहां मीटर टेस्टिंग के साथ-साथ केबल, कंडक्टर और सीटी-पीटी की भी जांच की जाती है। इसके अलावा पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर परीक्षण प्रयोगशाला का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जिससे भविष्य में तकनीकी सुविधाएं और मजबूत होगा।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:10 pm

धमतरी में चलती बाइक में आग:बिजली ऑफिस के पास घटना, सवार बाल-बाल बचा

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक चलती मोटरसाइकिल में भीषण आग लग गई। यह घटना भखारा थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के पास हुई, जिसमें बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया। आग लगने से मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, देवरी निवासी एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से भखारा की ओर आ रहा था, तभी बिजली ऑफिस के सामने उसकी बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही युवक तुरंत कूद गया और अपनी जान बचा ली। थोड़ी देर के लिए बिजली की गई बंद घटना बिजली ऑफिस के करीब एक ट्रांसफार्मर के पास हुई, जिसके कारण एहतियातन कुछ देर के लिए बिजली लाइन बंद कर दी गई। मेन रोड पर हुई इस घटना को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए वाहनों की कतार लग गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल के पहुंचने से पहले ही वाहन राख हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:07 pm

अलीगढ़ में नसबंदी के बाद भी गर्भवती हुईं 64 महिलाएं:आठ मामलों में मुआवजा निरस्त, 90 दिन के भीतर सूचना न देने पर दावे खारिज

अलीगढ़ में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बड़ी लापरवाही सामने आई है। वर्ष 2025 में नसबंदी कराने के बावजूद 64 महिलाएं दोबारा गर्भवती हो गईं। इन मामलों में स्वास्थ्य विभाग ने मुआवजा प्रक्रिया शुरू की, लेकिन तय समय सीमा का पालन न करने पर आठ महिलाओं के दावे निरस्त कर दिए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नसबंदी फेलियर के मामलों में पीड़ित महिलाओं को मुआवजा देने का प्रावधान है। अब तक 62 मामलों की मुआवजा राशि विभाग के पास पहुंच चुकी है, जबकि छह ब्लॉकों से आए आठ दावे नियमों के उल्लंघन के कारण खारिज कर दिए गए। 90 दिन की समय सीमा बनी बाधा नसबंदी के बाद गर्भधारण की सूचना 90 दिनों के भीतर विभाग को देना अनिवार्य है। देरी से सूचना देने पर मुआवजा नहीं दिया जाता। इसी कारण लोधा और छर्रा ब्लॉक के दो-दो, जबकि अकराबाद, जवां, टप्पल और गोंडा ब्लॉक से एक-एक मामला निरस्त कर दिया गया है। इन मामलों की जानकारी संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधीक्षकों को भी दे दी गई है। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में कुल 64 नसबंदी फेलियर के मामले सामने आए हैं। तय समय सीमा के बाद आवेदन करने वाले आठ मामलों में मुआवजा संभव नहीं हो सका। महिलाओं की भागीदारी ज्यादा, पुरुष अभी भी पीछे परिवार नियोजन कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में कहीं अधिक रही है। वर्ष 2024 में महिला नसबंदी का लक्ष्य 6000 था। इसके सापेक्ष 6200 नसबंदी हुई। वहीं पुरुष नसबंदी 80 के सापेक्ष 40 हुई। वर्ष 2025 में महिला नसबंदी 6000 के सापेक्ष 3000 हुई। उधर, पुरुष नसबंदी का लक्ष्य 80 था, जबकि हुई केवल 42। आंकड़े बताते हैं कि 2024 में महिलाओं ने लक्ष्य से अधिक योगदान दिया, जबकि 2025 में अभी आधा लक्ष्य ही पूरा हो सका है। पुरुषों की भागीदारी लगातार चिंताजनक बनी हुई है। अस्थायी साधनों पर बढ़ा भरोसा स्थायी नसबंदी के बजाय वर्ष 2025 में बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रसव के बाद अस्थाई परिवार नियोजन साधनों को अपनाया। कॉपर-टी और अंतरा इंजेक्शन जैसे विकल्पों को प्राथमिकता दी जा रही है। महिला नसबंदी के लिए 2,000 रुपए प्रोत्साहन के दिए जाते हैं। वहीं प्रसव पश्चात नसबंदी की प्रोत्साहन राशि 3,000 और पुरुष नसबंदी के लिए 3,000 रुपए हैं।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:04 pm

12 फीट का किंग-कोबरा तीन दिन से सेप्टिक टैंक में:वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक 12 फीट लंबा किंग कोबरा बालकों क्षेत्र के तिलईदाड़ गांव में एक बंद सेप्टिक टैंक में गिरा हुआ मिला। घर वालों की नजर पड़ने पर ग्रामीणों में सांप को लेकर कौतूहल और चिंता फैल गई, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग और नोवा नेचर की टीम को दी गई। जितेंद्र सारथी ने कोरबा डीएफओ प्रेमलता यादव को मामले की जानकारी दी। उनके निर्देश और एसडीओ आशीष खेलवार के मार्गदर्शन में बालकों वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार और जितेंद्र सारथी अपनी टीम (सिद्धांत जैन, राजू बर्मन, नागेश सोनी, अंजय देवांगन) के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने शुरू किया रेस्क्यू गांव पहुंचने पर टीम ने सबसे पहले ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर हटाया। इसके बाद तय प्रोटोकॉल के तहत किंग कोबरा को बचाने का अभियान शुरू किया गया। स्नेक कैचर ने सुरक्षित रेस्क्यू किया स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि किंग कोबरा पिछले कुछ दिनों से इस बंद सेप्टिक टैंक में फंसा हुआ था। टीम ने धैर्य और सावधानी से काम करते हुए आखिरकार किंग कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर एक थैले में डाल दिया। सफल रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत महसूस की। उन्होंने किंग कोबरा को 'पहाड़ चित्ती' बताते हुए कहा कि यह उनके क्षेत्र का धरोहर और देव है, जिसका संरक्षण आवश्यक है। वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार ने बताया कि मकान मालिक रामायण कंवर के घर से रेस्क्यू के बाद नियमानुसार पंचनामा तैयार किया गया। इसके उपरांत किंग कोबरा को उसके प्राकृतिक आवास क्षेत्र के घने जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 11:03 pm

डिवाइडर फांदकर खंभे से टकराई फोर्ड इकोस्पोर्ट:रुहेलखंड चौकी के पास रईसजादों की करतूत, चश्मदीद बोले- गनीमत थी कोई सामने नहीं आया

बरेली शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बड़ा हादसा कर दिया। रुहेलखंड पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार फोर्ड इकोस्पोर्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और वहां लगे बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल हिल गया और कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार रईसजादे नशे में इस कदर धुत थे कि उन्हें अपनी जान की परवाह तक नहीं थी। नशे में खोया संतुलन, बाल-बाल बचे कार सवारहादसे के वक्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सड़क छोड़कर सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार लहराते हुए आई और सीधे खंभे में जा घुसी। सूचना मिलते ही रुहेलखंड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और कार का दरवाजा खोलकर अंदर फंसे दो युवकों को बाहर निकाला। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार सवार लोग शराब के नशे में डूबे हुए थे, जिसके कारण वे स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो बैठे। गनीमत यह रही कि उस वक्त सड़क पर कोई दूसरा वाहन या पैदल यात्री सामने नहीं आया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। दहशत में आए राहगीर, पुलिस जांच में जुटीमौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फोर्ड इकोस्पोर्ट को इतनी बेतरतीब तरीके से चलाया जा रहा था कि दूर से ही लोग सहम गए थे। जब कार डिवाइडर पर चढ़ी तो तेज आवाज के साथ चिंगारियां उठीं। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कार किसकी है और नशे की हालत में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:58 pm

अयोध्या सदर विधानसभा में दिख रहा भाजपा को नुकसान:इस सीट पर सबसे ज्यादा 1 लाख 7 हजार नाम कटे, गढ़ में बढ़ी चुनौती

जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में 3 लाख 37 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कम हो गए हैं। सबसे अधिक 1 लाख 7 हजार मतदाता अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में घटे हैं। सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। जिनके नाम नहीं हैं, उनके लिए आपत्ति और दावा का अवसर अभी शेष है। अभी अंतिम सूची में समय है। छह फरवरी तक का अवसर कटे हुए नामों के जुड़ने के लिए अभी है। दावों और आपत्तियों का निस्तारण के लिए एक माह का समय रहेगा। छह मार्च को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। सूची कभी को लेकर राजनीतिक दलों की माथापच्ची शुरू हो गई। हानि लाभ का गुणा गणित बूथ दर बूथ समीक्षा के साथ शुरू हो गया है। अयोध्या सदर के इन बूथों से सबसे ज्यादा नाम कटे हैं हालांकि सूची मंगलवार को ही प्रकाशित हुई है, अभी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है। ऐसे बूथ समस्या बनेंगे जहां बहुत अधिक नाम मतदाता सूची से कटे हैं। मतदेय स्थल संख्या 177 कांसीराम कंपोजिट विद्यालय, 158 पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा और औद्योगिक शिक्षण संस्थान 128 में बड़ी संख्या में मतदाता मौके पर उपलब्ध नहीं मिले हैं। फिलहाल 15 लाख 70 हजार 258 मतदाता अब जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में हैं। पहले 19 लाख सात हजार 800 मतदाता थे। रुदौली में तीन लाख चार हजार 235, मिल्कीपुर में तीन लाख 31 हजार 623, बीकापुर में तीन लाख 27 हजार 694, अयोध्या में दो लाख 78 हजार 238 एवं गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 28 हजार 468 मतदाता रह गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे के अनुसार आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची की हार्ड एवं साफ्ट प्रति अलग-अलग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है।अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में एक लाख सात हजार नाम कम होने से सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है। बूथवार समीक्षा में कौन फायदे में है और किसे हानि हो रही है पता चलेगा। हर विधानसभा सीट पर इस तरह नाम कटे जहां ज्यादा वोट कटे वहां अयोध्या जिले की सीटों पर भाजपा को ही नुकसान वरिष्ठ पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक रामप्रकाश त्रिपाठी के अनुसार एसआईआर के बाद अयोध्या को उसके गढ़ अयोध्या सदर में नुकसान होता दिख रहा है।ऐसा इसलिए चूंकि अयोध्या सदर की सीट पर सबसे ज्यादा वोटर भाजपा के ही है।यहां संतों के नाम भी बहुत कटे हैं जो कि भाजपा के परंपरागत वोटर्स माने जाते हैं। उन्होंने इसके बाद रुदौली में सपा का नुकसान होने की संभावना है।मिल्कीपुर मे किसी ज्यादा नफा नुकसान नहीं दिख रहा है।पाटिर्यां बूथ वार इसका आंकलन कर रही है।बीकापुर में बीजेपी को नुकसान दिख रहा है। गोशााईगंज में भाजपा की चुनौती बढ़ी है।उन्होंने बताया कि जहां जिस सीट पर वोटर्स ज्यादा कम हुए हैं।उससे अयोध्या जिले की सभी सीटों पर भाजपा को नुकसान लग रहा है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:53 pm

नीमच में शराब तस्करी के 4 आरोपी गिरफ्तार:एमपी-राजस्थान में फैला था नेटवर्क, किसी पर 11 तो किसी पर पहले से 6 केस

नीमच की मनासा पुलिस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में चोरी और शराब तस्करी करने वाले चार बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 90 लीटर कच्ची शराब और एक पल्सर बाइक जब्त की है। पकड़े गए बदमाशों में पिंटू बांछड़ा और अर्जुन बांछड़ा बड़े अपराधी हैं, जिनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने अक्षय, अर्जुन, पिंटू और अनिकेत नाम के चार युवकों को पकड़ा। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से हाथ भट्टी की बनी शराब मिली। आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई केस पकड़े गए पिंटू बांछड़ा पर मध्य प्रदेश के नीमच, जीरन के अलावा राजस्थान के झालावाड़ और भवानी मंडी में लूट-चोरी के 11 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं अर्जुन पर भी मारपीट के 6 केस हैं। पुलिस अब इन चारों से पूछताछ कर रही है, जिससे एमपी और राजस्थान की कई पुरानी चोरियों का पता चलने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:47 pm

महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में ED की कार्रवाई:सौरभ चंद्राकर सहित आरोपियों की 92 करोड़ की संपत्ति जब्त, अब तक 13 लोग हुए गिरफ्तार

महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप (Mahadev App) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर सहित कई आरोपियों की करीब 92 करोड़ रुपए की ताजा संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त की हैं। ED ने बताया कि 74.28 करोड़ रुपए से ज्यादा के बैंक डिपॉजिट परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट LLC और एक्सिम जनरल ट्रेडिंग – GZCO में थे। ये कंपनियां सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल और विकास छपरिया से जुड़ी हैं। इसके अलावा, 17.5 करोड़ रुपए की संपत्तियां दुबई स्थित कथित हवाला ऑपरेटर और Skyexchange.com से जुड़े गगन गुप्ता की भी जब्त की गई हैं। UAE में बताए जा रहे हैं सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऐप को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने प्रमोट किया था। दोनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बताए जा रहे हैं। भारत सरकार उनकी प्रत्यर्पण (Extradition) की कोशिश कर रही है। ED ने बताया कि महादेव ऑनलाइन बुक (MOB) ऐप और Skyexchange.com के जरिए अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जाली (रिग्ड) गेम्स के माध्यम से ग्राहक का हारना तय किया जाता था। इस अवैध कमाई को हवाला नेटवर्क, ट्रेड-बेस्ड मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टो एसेट्स के जरिए विदेश भेजा गया और बाद में FPI (Foreign Portfolio Investment) के नाम पर भारतीय शेयर बाजार में निवेश कराया गया। ED ने एक बड़े कैशबैक रैकेट का भी खुलासा किया है। इसमें FPI कंपनियां भारतीय लिस्टेड कंपनियों में भारी निवेश करती थी और बदले में कंपनियों के प्रमोटरों को निवेश की 30–40% रकम नकद लौटानी पड़ती थी। ED का दावा है कि गगन गुप्ता को सलासर टेक्नो इंजीनियरिंग और टाइगर लॉजिस्टिक्स जैसी कंपनियों से जुड़े सौदों में कम से कम 98 करोड़ रुपए का फायदा मिला। ED ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया अब तक ED ने इस मामले में 5 चार्जशीट दाखिल की हैं, 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 2,600 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त या अटैच की है। एजेंसी का कहना है कि इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के कई हाई-प्रोफाइल नेता और अफसर भी जांच के घेरे में हैं। ED के अनुसार, महादेव ऐप एक ‘अंब्रेला सिंडिकेट’ की तरह काम करता था, जो अवैध बेटिंग वेबसाइट्स के लिए यूजर जोड़ने से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग तक की पूरी व्यवस्था करता था।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:44 pm

झांसी में 76 हजार वोट से जीते थे रवि शर्मा:नगर विधानसभा से SIR में कट गए 70 हजार वोटर, 2027 में होगी कांटे की टक्कर

झांसी में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR की अंतिम ड्राफ्ट लिस्ट जारी हुई तो सबसे ज़्यादा वोट झांसी नगर विधानसभा के कटे। यहां से भाजपा के सिटिंग MLA रवि शर्मा 76 हजार से ज़्यादा वोट से जीते थे। वहीं, अब SIR में 70 हजार से ज़्यादा वोट कट जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा भी तेज हो गई है कि कहीं ये मार्जन भाजपा के लिए नुकसानदेह न हो। हालांकि, चुनावी प्रक्रिया में कई दशक का अनुभव रखने वाले रिटायर्ड असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर रज्जाक खान ऐसा नहीं मानते। दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता ने एक बार फिर से SIR प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन में झांसी जिले के 2,19,612 वोटर्स के नाम कटे हैं। इनमें मृतकों की संख्या 37,758 है। बाकी वह लोग जिनका डेटा नहीं मिला या वह जिस पते पर दर्ज थे, अब वहां नहीं रहते हैं। जिले की चार विधानसभा में काटे गए इन वोटर्स की संख्या में आधी संख्या अकेले झांसी नगर विधानसभा की है। ऐसे में ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में वर्तमान सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी खेमे के प्रत्याशी में कांटे की टक्कर होगी। हालांकि, अभी ये स्थिति स्पष्ट नहीं है कि जिन वोटर्स के नाम कटे हैं, वह किस विचारधारा के झुकाव वाले मतदाता हैं। इसको लेकर दैनिक भास्कर की टीम ने रिटायर्ड असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर रज्जाक खान से बात की। उन्होंने इसको लेकर कहा कि राजनीतिक दलों के अपने आकलन होते हैं। लेकिन ये जरूरी नहीं कि वह जिन वोटर्स को ये मान रहे हों कि वह उनका वोटर है तो वह उन्हें ही वोट दें। हर मतदाता का अपना अधिकार है और वह मतदान करने से पहले सभी बातों को ध्यान में रखते हैं। 2022 में ये था जीत का मार्जिन, SIR में चार विधानसभा से कटे इतने वोटर गरौठा विधानसभा से भाजपा के जवाहर राजपूत को 33,662 वोट से जीत मिली थी। उन्हें कुल 1,13,652 वोट मिले थे। जबकि, समाजवादी पार्टी के दीपनारायण सिंह यादव को 80047 वोट मिले थे। SIR में 19,139 वोट कटे हैं। बबीना विधानसभा से भाजपा के राजीव सिंह पारीछा 44,529 वोट से जीते थे, जबकि उन्हें कुल वोट 1,18,343 वोट मिले थे। वहीं, सपा के यशपाल सिंह यादव को 73814 वोट मिले थे। SIR में 24,244 वोट कटे हैं। मऊरानीपुर विधानसभा से अपना दल (एस) की प्रत्याशी डॉक्टर रश्मि आर्य ने 58,595 वोट से जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 1,43,577 वोट मिले थे। जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तिलक चंद्र अहिरवार को यहां से 84,982 वोट मिले थे। SIR में 20,391 वोट कटे हैं। झांसी नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के रवि शर्मा 76,353 वोट से जीते। उन्हें कुल 1,48,262 वोट मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी के सीताराम कुशवाहा को 71909 वोट ही मिल सके थे। SIR में 70,686 वोट कटे हैं। पढ़िए असिस्टेंट इलेक्शन ऑफिसर ने क्या कहा... सवाल- वोटर्स के नाम कटने से किसी दल को फायदा या नुकसान होगा ? जवाब- देखिए चुनाव आयोग किसी राजनीतिक दल के लिए काम नहीं करता। उसकी जवाबदेही न केंद्र के प्रति है और न राज्य के प्रति। आयोग किसी के फायदे नुकसान के लिए काम नहीं करता। SIR का उद्देश्य केवल वोटर्स को उसका अधिकार देना है। ताकि वह अपने अधिकार का वह स्वतंत्र होकर इस्तेमाल कर सके। सवाल- इतनी बड़ी संख्या में परमानेंट शिफ्ट वोटर भी मिले हैं, ऐसा कैसे हो सकता है? जवाब - बुंदेलखंड पिछड़े इलाकों में शामिल है। सभी को तो नौकरी नहीं मिलती। लोग यहां से काम करने दूसरे राज्यों में चले गए हैं। लेकिन वहां जाकर न उन्होंने अपना नाम दर्ज कराया और न ही यहां से हटाया। जब बीएलओ उनके घर गए तो वह नहीं मिले। यही लोग कई डुप्लीकेट वोटर भी हो जाते हैं। सवाल- वोटर्स के नाम कटने से क्या किसी प्रत्याशी की जीत का मार्जन कम हो सकता है? जवाब - झांसी में कभी 70 प्रतिशत मतदान नहीं हुआ। तो जाहिर बात है कि सभी मतदाता तो वोट करते नहीं हैं। ये बात स्वाभाविक है कि वोटर्स कम होने से मतदान के प्रतिशत में कमी जरूर आएगी। किसी पार्टी को वोटर्स के नाम कटने से लाभ मिलेगा ये केवल धारणा है। सवाल- विपक्ष SIR को लेकर अक्सर सवाल खड़े करता रहा है, इस पर आप क्या कहेंगे? जवाब - SIR पहली बार तो नहीं हुआ। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को ये मौका भी दिया कि वह अपने BLA चुनाव आयोग के प्रतिनिधि BLO के साथ लगकर मतदाताओं के नाम लिस्ट में जुड़वाएं। अगर उन्हें लगता है कि उनकी विचारधारा के वोटर्स के नाम काटे गए हैं तो अब भी वह नाम जुड़वा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:42 pm

18+ उम्र के छूटे लोगों को भी मिलेगा मुआवजा:केन-बेतवा परियोजना, कलेक्टर ने प्रभावित गांवों का दौरा कर की घोषणा

छतरपुर केन-बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावित गांवों का कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विस्थापित किए जा रहे ग्रामीणों से संवाद किया और घोषणा की कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के छूटे हुए सभी लोगों को भी मुआवजा पैकेज दिया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी विस्थापन की पीड़ा को समझता है और उनके साथ खड़ा है। कलेक्टर जैसवाल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन ने ग्राम ढोड़न और डुगरिया में जन चौपाल लगाई। यहां उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके पुनः परीक्षण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से अन्य स्थानों पर जाने की अपील करते हुए कहा कि जिस आबादी भूमि में वे निवास बनाएंगे, वहां उन्हें स्वामित्व का पट्टा दिया जाएगा। बुधवार को आयोजित इन जन चौपालों में कलेक्टर और एसपी ने मुआवजा पैकेज वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं और मांगों के समुचित निराकरण के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स लगातार भ्रमण कर नियमानुसार समस्याओं का समाधान करेगी। कलेक्टर जैसवाल ने विस्थापन के दर्द को अत्यंत आहतकारी बताया और कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पूरा प्रशासन ग्रामवासियों के साथ है। ग्रामीणों की विशेष मांग पर, 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी छूटे हुए लोगों के मुआवजे के लिए पुनः परीक्षण कराया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील की कि 90 प्रतिशत से अधिक परिवारों को मुआवजा राशि का वितरण हो चुका है। ऐसे परिवार अब अन्य स्थानों पर प्रस्थान करें और गांव खाली करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लोगों के भुगतान के बिल विफल हुए हैं, उनका परीक्षण कर पुनः राशि भेजी जाएगी।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:40 pm

संभल में मृत गोवंश मिला, भ्रामक सूचना से तनाव:पुलिस-पशु चिकित्सक ने की जांच, 4 दिन पहले मौत हुई थी

संभल में गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास जंगल में एक मृत गोवंश मिलने के बाद भ्रामक सूचना फैलाने का प्रयास किया गया। पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग की जांच में सामने आया कि गोवंश की मौत चार दिन पहले हुई थी और उसे कुत्तों ने नोंच डाला था। पुलिस अब गलत सूचना प्रसारित करने वालों की जांच कर रही है। उक्त घटना जनपद संभल की तहसील चंदौसी के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव विसारु के जंगल की है। बुधवार शाम करीब 5 बजे गांव राजा के मझोला निवासी देवेंद्र, गौरव और भुवनेश ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि गोवंश की हत्या कर उसका कटान करने का प्रयास किया गया है। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद थाना पुलिस को जानकारी दी गई। बहजोई सीओ डॉ. प्रदीप कुमार और इंस्पेक्टर संत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी तेज प्रताप सिंह को भी बुलाया। सूचना देने वाले युवकों की मौजूदगी में मृत गोवंश की जांच कराई गई। जांच के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी ने पुष्टि की कि गोवंश की मौत तीन से चार दिन पहले हुई थी। कटान की कोई पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद मृत गोवंश को एक बड़ा गड्ढा खोदकर नियमानुसार दफना दिया गया। इंस्पेक्टर संत कुमार ने बताया कि मौके पर कटान का कोई सबूत नहीं मिला। पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौत की पुरानी तारीख की पुष्टि की है। पुलिस अब उन लोगों की जांच कर रही है जिन्होंने गलत तरीके से सूचना प्रसारित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:40 pm

पिछोर नपा अध्यक्ष पति, पार्षद पति पर FIR:सीएमओ की शिकायत पर मामला दर्ज, अध्यक्ष ने भी लगाए आरोप

शिवपुरी जिले की नगर परिषद पिछोर में बुधवार को एक विवाद सामने आया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) आनंद शर्मा ने अध्यक्ष पति विकास पाठक और एक पार्षद पति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके कुछ ही देर बाद नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता पाठक भी सीएमओ के विरुद्ध शिकायत लेकर थाने पहुंचीं। सीएमओ आनंद शर्मा ने पिछोर थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार शाम करीब 4:30 बजे वे अपने कार्यालय के केबिन में थे। अध्यक्ष श्रीमती कविता पाठक भी अपने केबिन में मौजूद थीं और अंत्येष्टि सहायता राशि वितरण को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान नपा प्रांगण में अध्यक्ष पति विकास पाठक और वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद ममता मिश्रा के पति कपिल मिश्रा पहुंचे। सीएमओ के अनुसार, दोनों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की, दहशत फैलाई और कार्यालय वाहन की चाबी जबरन मांगने लगे। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने पिछोर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों व्यक्ति वहां से चले गए। इसके बाद सीएमओ ने थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने का आवेदन दिया। पुलिस ने सीएमओ की शिकायत पर वार्ड क्रमांक 8 से अध्यक्ष श्रीमती कविता पाठक के पति विकास पाठक और वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद ममता मिश्रा के पति कपिल मिश्रा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिकी दर्ज होने से पहले विकास पाठक के समर्थक थाने पहुंचे और मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन सीएमओ अपनी शिकायत पर कायम रहे। इधर, घटना के कुछ समय बाद नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता पाठक भी थाने पहुंचीं और सीएमओ आनंद शर्मा के विरुद्ध आवेदन दिया। अपने आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमओ नगर में साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन विषयों पर बात करने पर सीएमओ ने असभ्य भाषा का प्रयोग कर उन्हें अपमानित किया और धमकी दी कि उनके पति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करा देंगे। वहीं, अध्यक्ष पति विकास पाठक ने अपने पक्ष में कहा कि उनकी पत्नी ने फोन कर बुलाया था कि सीएमओ बदतमीजी कर रहे हैं। नगर परिषद में समस्याओं, कैश बुक और अन्य दस्तावेजों को लेकर बात करने वे कार्यालय पहुंचे थे। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायतों के बाद मामला गरमा गया है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:39 pm

दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ने वाला बदमाश गिरफ्तार:हाथ जोड़कर रोते हुए हुए बोला-गलती हो गई माफ कर दो, 6 घंटे में पुलिस ने पकड़ा, 2 नाबालिक भी डिटेन

उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में विशाल मेगा मार्ट के पीछे आवासीय कॉलोनी में दो दर्जन से ज्यादा कारों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। DSP सूर्यवीर सिंह राठौर ने बताया कि नवाज पुत्र जावेद खान उर्फ लाला(19) निवासी दीवानशाह कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ घटना में शामिल 2 नाबालिक को भी डिटेन किया है। तीनों के माछला मगरा की पहाड़ी में छिपे होने की सूचना मिली थी। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की जैसे ही इन पर नजर पड़ी। तब पुलिस से बचने के प्रयास में तीनों ने पहाड़ी के दूसरी तरफ भागने की कोशिश की। तभी आरोपी नवाज छलांग लगाते वक्त गिर गया। जिससे उसके दोनों पैर और एक हाथ टूट गए। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाकर उपचार कराया। थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि बदमाशों ने बीती देर रात वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की थी। कॉलोनी में घरों के बाहर खड़े करीब 25 से ज्यादा वाहनों को निशाना बनाया और उनके शीशे तोड़ दिए थे। कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर हैरान रह गए। घटना की सूचना मिलते ही सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। घटना के बाद कॉलोनी में भय का माहौल हो गया था स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटना से कॉलोनी में भय का माहौल बन गया था। लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई वाहन मालिक गरीब है, उन्हें भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की गई।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:39 pm

हत्या प्रयास मामले में राजीनामा न देने पर मारपीट:पीड़ित परिवार से मारपीट, 6 पर केस दर्ज, 4 आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर में हत्या के प्रयास के एक पुराने लंबित मामले में राजीनामा न करने पर पीड़ित यादव परिवार के दो सदस्यों पर हमला किया गया। आरोपियों ने मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, फरियादी भूपेंद्र पिता शंकर यादव (निवासी-बरतरिया पुरवा, ग्राम-विक्रमपुर, थाना-राजनगर) और आरोपी गजेंद्र सिंह, बबलू सिंह, गोलू सिंह, दंगल सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, अंकित सिंह के बीच हत्या के प्रयास के एक मामले को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। यह मामला अभी भी न्यायालय में लंबित है। आरोप है कि आरोपी पक्ष पिछले कई दिनों से यादव परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी राजीनामा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। जब यादव परिवार राजीनामा देने को तैयार नहीं हुआ, तब आरोपियों ने बीते दिन हमला कर दिया। आरोपियों ने यादव परिवार के दो लोगों पर फायरिंग की और लाठी, डंडों तथा लोहे की रॉड से मारपीट कर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया, जहां ट्रॉमा वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। मारपीट के मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार, फरियादी भूपेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि वह और उसका चचेरा भाई विक्रम यादव मोटरसाइकिल से आंगनवाड़ी जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और हत्या के प्रयास के मामले में राजीनामा देने का दबाव बनाया। राजीनामा न करने पर उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई। राजनगर थाना प्रभारी परशुराम डाबर ने बताया कि मामले से जुड़े छह आरोपियों पर बीएनएस की धारा 190, 191(2), 191(3), 232, 296, 115, 351, 324 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में से बबलू बुंदेला, दीपेंद्र परमार, रुद्रप्रताप सिंह और गोलू बुंदेला को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:38 pm

रोडवेज बस में महिला कंडक्टर को थप्पड़ मारा:शराब पीने से रोकने पर मारपीट, यात्रियों ने एक आरोपी को पकड़ा

सीतापुर के सिधौली कस्बे में चलती रोडवेज बस के अंदर महिला कंडक्टर के साथ मारपीट की गई। लखनऊ से सीतापुर आ रही रोडवेज बस में शराब पीने का विरोध करना महिला कंडक्टर को भारी पड़ गया। शराब के नशे में धुत युवक ने महिला कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि सतर्क सवारियों ने साहस दिखाते हुए आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अवध डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस (UP 34 T 9464) लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रही थी। बस में सुष्मिता नाम की महिला कंडक्टर ड्यूटी पर तैनात थीं। इसी दौरान अखंड राज निवासी मझगवां थाना रामपुर कलां, लखनऊ डिपो से अपने एक साथी के साथ बस में सवार था। आरोप है कि युवक बस के अंदर शराब पीने लगा। जब महिला कंडक्टर ने नियमों का हवाला देते हुए उसे शराब पीने से मना किया तो वह भड़क गया। युवक ने पहले महिला कंडक्टर के साथ अभद्रता की और फिर गुस्से में बस से उतरते समय उसे थप्पड़ मार दिया। मारपीट के बाद आरोपी सिधौली कस्बे में बस से उतरकर भागने लगा। इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों ने एकजुट होकर उसे दौड़ा लिया और पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी का एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना के बाद महिला कंडक्टर सुष्मिता ने कोतवाली सिधौली में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला कंडक्टर की शिकायत के आधार पर घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना ने सार्वजनिक परिवहन में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि बसों में शराब पीने और बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:38 pm

एमपीएलएड्स पोर्टल पर डेटा त्रुटि, मंत्री को लिखा शिकायती पत्र:डैशबोर्ड की गलत जानकारी पर डिंपल यादव की जताई आपत्ति

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) की आधिकारिक एमपीएलएड्स वेबसाइट और डैशबोर्ड पर प्रदर्शित आंकड़ों की विश्वसनीयता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस संबंध में राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह को एक पत्र भेजकर एमपीएलएड्स पोर्टल पर भ्रामक, त्रुटिपूर्ण और अपूर्ण डेटा प्रदर्शित किए जाने पर चिंता जताई गई है। पत्र में कहा गया है कि एमपीएलएड्स डैशबोर्ड पर निधियों की वित्तीय स्थिति, परियोजनाओं की प्रगति, कार्यों की श्रेणी और अनुशंसित परियोजनाओं की वास्तविक स्थिति सही ढंग से परिलक्षित नहीं हो रही है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इन विसंगतियों के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार है या मंत्रालय। हालांकि, मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर गलत जानकारी का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित होना अपने आप में एक गंभीर विषय बताया गया है। एमपीएलएड्स डैशबोर्ड का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है, लेकिन लगातार सामने आ रही त्रुटियों के कारण आम जनता में भ्रम की स्थिति बन रही है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इन गलत आंकड़ों का उपयोग कुछ स्थानों पर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भ्रामक प्रचार के लिए किया जा रहा है, जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चिंताजनक बताया गया है। पत्र में कहा गया है कि एमपीएलएड्स जैसी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना को अविश्वसनीय डिजिटल प्रणाली के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। इसके लिए एमपीएलएड्स पोर्टल का तत्काल तकनीकी और डेटा ऑडिट कराए जाने की मांग की गई है। साथ ही, वर्तमान में प्रदर्शित गलत जानकारियों को शीघ्र दुरुस्त करने और जिला प्रशासन तथा मंत्रालय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर नियमित डेटा अपडेट की प्रभावी व्यवस्था लागू करने पर बल दिया गया है। अंत में मंत्रालय से अपेक्षा जताई गई है कि वह इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करेगा, ताकि एमपीएलएड्स डैशबोर्ड को पुनः एक विश्वसनीय और प्रामाणिक सार्वजनिक सूचना मंच के रूप में स्थापित किया जा सके।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:36 pm

उचेहरा में बैंक चोरी टली:चोर शटर तोड़कर घुसे, सायरन सुनकर भागे; कैंटीन से नकदी ले गए

सतना जिले के उचेहरा नगर के बउली चौराहा में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक बड़ी चोरी की वारदात टल गई। अज्ञात चोरों ने मध्यांचल ग्रामीण बैंक और पास स्थित सैनिक कैंटीन में सेंध लगाई। पुलिस की गश्त टीम के मौके पर पहुंचने से चोर बैंक की तिजोरी तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन सैनिक कैंटीन से नकदी और सामान चोरी कर फरार होने में सफल रहे। यह घटना तड़के करीब 3:45 बजे हुई। चोरों ने पहले सैनिक कैंटीन और फिर मध्यांचल ग्रामीण बैंक के शटर व सेंटर लॉक तोड़कर भीतर प्रवेश किया। इसी दौरान डायल 112 की रात्रिकालीन गश्त टीम सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर चोरों में हड़कंप मच गया और वे अंधेरे का फायदा उठाकर बैंक के सामने स्थित इंडिया एटीएम के पीछे छिप गए। पुलिस गश्त कर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ी, जिसके बाद चोर दोपहिया वाहन से फरार हो गए। सैनिक कैंटीन संचालक रामनारायण सिंगरौल ने बताया कि चोर काउंटर में रखे लगभग 15 हजार रुपये नकद, टॉफी का एक डिब्बा और करीब 20 हजार रुपये मूल्य का ड्राई फ्रूट चोरी कर ले गए। दो संदिग्ध चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। मध्यांचल ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को बताया कि चोर बैंक के अंदर तक पहुंच गए थे और एक कार्यालय का दरवाजा भी तोड़ दिया था, लेकिन वे तिजोरी तक पहुंचने में सफल नहीं हो सके। बउली चौराहा वर्तमान में उचेहरा नगर का प्रमुख बैंकिंग केंद्र बन चुका है। यहां मध्यांचल ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेवा सहकारी बैंक के अलावा दत्तू बाबा पेट्रोल पंप भी स्थित है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:36 pm

मुजफ्फरनगर में करंट लगने से दो बहनों की मौत:पानी गर्म करने वाली रॉड से हादसा, एक को बचाने में दूसरी की गई जान

मुजफ्फरनगर के उत्तरी रामपुरी क्षेत्र में बुधवार सुबह करंट लगने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। बड़ी बहन निधि (24) नहाने के लिए बाल्टी में इलेक्ट्रिक रॉड से गर्म किए गए पानी को लेने गई थी, तभी वह करंट की चपेट में आकर गिर गई। उसे बचाने पहुंची छोटी बहन लक्ष्मी (22) भी करंट की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित उत्तरी रामपुरी निवासी विनोद पाल केटरिंग का काम करते हैं। बुधवार सुबह लगभग सात बजे उनकी बड़ी बेटी निधि ने नहाने के लिए बाल्टी में पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रॉड लगाई थी। जब वह बाल्टी से पानी लेने गई, तो यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बाल्टी से पानी का रिसाव होकर फर्श पर फैल गया था, जिसमें करंट था। निधि का नंगा पैर उस पानी पर पड़ते ही उसे करंट लगा और वह गिर गई। उसकी चीख सुनकर छोटी बहन लक्ष्मी उसे बचाने दौड़ी, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों बहनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के समय दोनों बहनों के माता-पिता मकान की ऊपरी मंजिल पर थे, जबकि भाई विशाल दूध लेने गया था। जब विशाल घर लौटा, तो उसने दोनों बहनों को फर्श पर मृत अवस्था में पड़ा देखा। उसने शोर मचाया, जिसके बाद माता-पिता, पड़ोसी मोनू और अभिषेक सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा, शहर कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार और सिविल लाइन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस को परिजन दोनों शवों को श्मशान घाट ले जाते हुए मिले। श्मशान घाट पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने इसे एक हादसा बताते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसी बीच राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल वहां पहुंचे। उनके व गणमान्य लोगों के कहने पर पुलिस मान गई। इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। मोहल्ला वासियों ने बताया कि दोनों बहनें देवबंद के किसी निजी मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि परिजनों ने इस बारे में कुछ भी लिख कर नही दिया है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:36 pm

मल्हारगढ़ में 9.10 करोड़ के तहसील भवन का भूमि पूजन:उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया शिलान्यास, एक साल में होगा निर्माण

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार शाम मल्हारगढ़ में 9 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, जिला योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित, मदनलाल राठौर और जनपद अध्यक्ष पुष्पा पाटीदार सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रशासनिक अधिकारियों में अपर कलेक्टर एकता जायसवाल और मल्हारगढ़ एसडीएम स्वाति तिवारी भी मौजूद रहीं। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना सरकार का प्रमुख दायित्व है। उन्होंने बताया कि देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को विकास का लाभ मिल रहा है। देवड़ा ने जोर देकर कहा कि अब दलालों या बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं रही, योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। उपमुख्यमंत्री ने नए भवन का निर्माण एक वर्ष की समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान भी किया। देवड़ा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह संयुक्त तहसील कार्यालय भवन मल्हारगढ़ क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और यह परियोजना क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। नवीन कार्यालय परिसर में तहसील से संबंधित सभी विभाग एक ही स्थान पर संचालित होंगे। इससे कार्यप्रणाली अधिक व्यवस्थित, पारदर्शी और प्रभावी बनेगी। राजस्व, नामांतरण, सीमांकन और प्रमाण-पत्र सहित अन्य शासकीय कार्य तेजी से तथा समयबद्ध ढंग से संपन्न हो सकेंगे। विशेष रूप से किसानों को खसरा-खतौनी, फसल बीमा, सीमांकन और नामांतरण जैसे राजस्व कार्यों के शीघ्र निपटारे की सुविधा मिलेगी। भूमि विवादों का समाधान एक ही परिसर में होने से ग्रामीण अंचल के किसानों को अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी। आम नागरिकों को आय, जाति और निवास प्रमाण-पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। वृद्धजनों, महिलाओं और दूर-दराज के ग्रामीणों के लिए भी यह भवन सुविधाजनक साबित होगा। नए कार्यालय में डिजिटल रिकॉर्ड, ऑनलाइन सेवाएं और आधुनिक आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे ई-गवर्नेंस को बढ़ावा मिलेगा।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:35 pm

विदिशा में बेटों ने 90 वर्षीय मां को बांटा:लाखों रुपये लेने के बाद हर महीने रखने से किया इनकार, पुलिस ने सुलझाया

विदिशा में फिल्म 'बागबान' जैसी एक मार्मिक कहानी सामने आई है, जहां चार बेटों ने अपनी 90 वर्षीय मां से लाखों रुपए लेने के बाद उन्हें एक-एक महीने रखने का बंटवारा कर लिया। तय महीना पूरा होने पर अगला बेटा मां को रखने से इनकार करने लगा, जिसके बाद यह मामला पुलिस पंचायत तक पहुंचा। बुजुर्ग महिला ने पुलिस पंचायत को बताया कि उनके चार बेटों ने उन्हें बारी-बारी से एक-एक माह रखने का फैसला किया था। हालांकि, एक माह पूरा होने पर कोई भी बेटा उनकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं होता था। सुनवाई में यह भी सामने आया कि महिला ने अपने चारों बेटों को पहले ही पांच-पांच लाख रुपए दिए थे। महिला के पास बैंक जमा और कृषि से भी आय थी, इसके बावजूद उन्हें सम्मान और देखभाल के लिए भटकना पड़ रहा था। बेटों के इस अमानवीय व्यवहार पर पुलिस पंचायत ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे की अध्यक्षता में पुलिस पंचायत की साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई। पंचायत कोर कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में इस मामले की सुनवाई की गई। पुलिस पंचायत ने निर्णय लिया कि बुजुर्ग महिला की बैंक राशि को मासिक आय योजना में निवेश किया जाएगा। साथ ही, एक बेटा उन्हें स्थायी रूप से अपने घर में रखेगा, जबकि बाकी तीन बेटे हर माह एक-एक हजार रुपये उनके खर्च के लिए देंगे। इस फैसले से बुजुर्ग महिला संतुष्ट नजर आईं। इसी बैठक में दो सीनियर सिटीजन मित्रों के बीच खेती से जुड़े आर्थिक विवाद की भी सुनवाई हुई। फसल खराब होने से हुए नुकसान को लेकर दोनों के बीच तनाव था। पंचायत की समझाइश के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और तय हुआ कि शेष राशि दो माह में चुका दी जाएगी। बुजुर्ग दंपत्ति को मिली राहतएक अन्य मामले में बुजुर्ग दंपत्ति ने बेटे-बहू द्वारा लगातार विवाद करने और दवाइयों के लिए पैसे न देने की शिकायत की। पंचायत की समझाइश के बाद सभी पक्षों ने शांति बनाए रखने पर सहमति जताई। एक माह का ट्रायल पीरियड तय कर मामले की पुनः समीक्षा का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही एक जमीन के सौदे से जुड़े एक मामले में बुजुर्ग महिला से 15 लाख रुपये लेकर जमीन किसी और को बेच देने की शिकायत सामने आई। जांच की आवश्यकता को देखते हुए यह मामला संबंधित थाने को भेजा गया। पुलिस पंचायत के माध्यम से बुजुर्गों की समस्याओं का संवेदनशील, त्वरित और सौहार्दपूर्ण समाधान लगातार किया जा रहा है। यह पहल न सिर्फ विवाद सुलझा रही है, बल्कि समाज को भी आइना दिखा रही है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:33 pm

इंदौर त्रासदी मामले में महिला कांग्रेस का कैंडल मार्च:सीनियर लीडर राजनारायणसिंह बोलें- यह राजनीति नहीं, संवेदना का विषय

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई मौतों के विरोध में बुधवार को महिला कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के इस्तीफे की मांग की। शाम 6.15 बजे गांधी भवन से महिला कांग्रेस के नेतृत्व में मौन कैंडल मार्च शुरू हुआ। यह मार्च बॉम्बे बाजार, केवलराम पेट्रोल पंप चौराहा होते हुए घंटाघर चौक पहुंचा। जहां कांग्रेसजनों ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भागीरथपुरा में हुई मौतें कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही की पराकाष्ठा हैं। इस त्रासदी ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। - हत्या का केस दर्ज करने की मांग महिला कांग्रेस नेता रचना तिवारी ने कहा कि यह एक सुनियोजित अपराध है, इसलिए दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से तत्काल इस्तीफा देने की मांग दोहराई। - यह राजनीति नहीं, संवेदना का विषय पूर्व विधायक राजनारायण सिंह ने कहा, भागीरथपुरा की घटना से प्रदेश का हर नागरिक शर्मसार और चिंतित है। यह मुद्दा राजनीति का नहीं, बल्कि मानवीय सरोकार और संवेदना का है। इधर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने कहा कि यह कैंडल मार्च उन परिवारों के लिए है जिन्होंने अपनों को असमय खो दिया। उन्होंने कहा, जल ही जीवन है। अगर पीने का पानी ही जान ले ले, तो यह व्यवस्था पर गंभीर सवाल है। - बड़ी संख्या में कांग्रेसजन रहे मौजूद कैंडल मार्च में महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता पालीवाल, रचना तिवारी, पूर्व विधायक राजनारायण सिंह, प्रतिभा रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भागीरथपुरा जल संकट को लेकर कांग्रेस ने सरकार और नगर निगम पर सीधा हमला बोलते हुए जवाबदेही तय करने की मांग तेज कर दी है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:31 pm

कलेक्टर की बात न मानने पर मैट्रन को नोटिस:ऋतुराज सिंह ने जिला अस्पताल निरीक्षण किया; बोले- खराब वेंटिलेटर ठीक कराए जाएं

देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बुधवार देर शाम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी, मेटरनिटी वार्ड, एसएनसीयू और पार्किंग स्थल का जायजा लिया। कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने मेटरनिटी वार्ड में मरीजों से उपचार, सुविधाओं और समस्याओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सुधार के निर्देश दिए। पूर्व में दिए गए निर्देशों के बावजूद ड्यूटी चार्ट न लगाने पर मैट्रन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने साफ-सफाई का सुपरविजन न करने पर आरएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसएनसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया और खराब वेंटिलेटर को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। एम्बुलेंस सेवाओं को बेहतर बनाने और संचालन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए भी कलेक्टर ने निर्देश दिए। उन्होंने एम्बुलेंस को पार्किंग स्थल के बजाय अस्पताल के सामने खड़ा करने तथा निजी और शासकीय एम्बुलेंस पर चालक का नाम और नंबर लिखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुराने टीबी वार्ड और अन्य क्षतिग्रस्त इमारतों का पीडब्ल्यूडी के साथ निरीक्षण कर उन्हें डिस्मेंटल करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नर्सिंग हॉस्टल में खाने के टेंडर खुलवाने और गार्ड व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला, तहसीलदार सपना शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:30 pm

अधेड़ की मौत, शरीर पर पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं थे:श्योपुर में ठंड से जान जाने की आशंका, मृतक बड़ौदा का रहने वाला

श्योपुर जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौदा रोड स्थित पुल दरवाजा के पास हुई। मृतक की पहचान भोई मोहल्ला निवासी महेंद्र उर्फ पेंदू आर्य के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं थे, जिससे प्रारंभिक तौर पर अत्यधिक ठंड लगने के कारण मृत्यु होने की बात सामने आई है। घटना की सूचना हेमंत आर्य ने कोतवाली थाने को दी, जिसके बाद सुबह करीब 10:43 बजे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस कर रही मामले की जांच कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक लोकेंद्र कंषाना ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। इन दिनों जिले में तापमान गिरने से गलन काफी बढ़ गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:30 pm

नागौर मंडी में किसानों से लूट:तुलाई के नाम पर अवैध वसूली का भंडाफोड़, दलाल से 25 लाख बरामद

जिले की कृषि उपज मंडी में किसानों की मेहनत पर डाका डालने वाला एक बड़ा नेटवर्क सामने आया है। मंडी में मूंग और मूंगफली की तुलाई के नाम पर ठेकेदार और दलालों द्वारा किसानों से अवैध वसूली की जा रही थी। जानकारी के अनुसार, यहां फसल बेचने आने वाले किसानों से प्रति क्विंटल 300 रुपये की अवैध मांग की जा रही थी। जो किसान यह रकम देने से इनकार करते, उन्हें तुलाई के लिए हफ्तों तक इंतजार करवाया जाता और मानसिक रूप से परेशान किया जाता था। इस काली कमाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पकड़े गए दलाल के पास से पुलिस ने लाखों रुपये की नकदी बरामद की है। ​राजनेता के हस्तक्षेप के बाद उजागर हुआ खेल ​यह पूरा मामला तब चर्चा में आया जब एक रसूखदार राजनेता के रिश्तेदार ने इस अवैध वसूली की शिकायत की। सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनारायण सांखला मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर एक दलाल को दबोच लिया। हालांकि, इस दौरान एक अन्य संदिग्ध अपनी पिकअप गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। दलाल के पकड़े जाते ही बड़ी संख्या में पीड़ित किसान वहां जमा हो गए और अपना आक्रोश व्यक्त किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम गोविंद भींचर, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया और कोतवाली थानाधिकारी भारी पुलिस जाब्ते के साथ मंडी पहुंचे और स्थिति को संभाला। ​नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीनें ​पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब पकड़े गए दलाल की तलाशी ली गई, तो उसके पास से नोटों के बंडल बरामद हुए। नकदी की मात्रा इतनी अधिक थी कि मौके पर दो नोट गिनने वाली मशीनें मंगवानी पड़ीं। लंबी गणना के बाद आरोपी के पास से कुल 25 लाख 300 रुपये की राशि जब्त की गई है। पुलिस ने बरामद रकम को कब्जे में लेकर एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि यह पैसा किन-किन लोगों में बांटा जाना था। ​अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका ​मंडी में लंबे समय से चल रहे इस खेल ने कोआपरेटिव सोसाइटी और मंडी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चर्चा है कि अधिकारियों की शह के बिना इतने बड़े स्तर पर वसूली संभव नहीं है। फिलहाल कोआपरेटिव इंस्पेक्टर और आला अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि भ्रष्टाचार के इस तार में और कौन-कौन से सफेदपोश और अधिकारी शामिल हैं। प्रशासन ने किसानों को पारदर्शी तुलाई का भरोसा दिलाया है, लेकिन इस खुलासे ने मंडी की सुरक्षा और व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:28 pm

नोट के कागज बनाने वाली एसपीएम होगी अपडेट:आधुनिक मशीन से 6000 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष होगा उत्पादन, लगेगी पीएम-6 मशीन

नर्मदापुरम के प्रतिभूति कागज कारखाना (सिक्योरिटी पेपर मिल SPM) को बुधवार को एक बड़ी सौगात मिली। एसपीएम में अब 6000 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष क्षमता की अत्याधुनिक सिलेंडर मोल्ड वेट-मेड वाटरमार्क बैंक नोट (CWM-BN) पेपर मैन्युफैक्चरिंग लाइन की स्थापना होगी। बुधवार को केंद्रीय मंत्री मंडल की बैठक में वित्त मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना का वित्तीय खर्च 1,788 करोड़ रुपए है, जिसके लिए करीब 1700 करोड़ रुपए की राशि मशीन स्थापना के लिए स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील बैंक नोट पेपर आवश्यकताओं को ओर अधिक मजबूत बनाएगी। इसके माध्यम से 50 वर्ष पुरानी, अप्रचलित एवं कम दक्षता वाली पेपर मशीनों का स्थान आधुनिक तकनीक से युक्त नई मशीन लेगी। जिससे उत्पादन क्षमता, गुणवत्ता और लागत-दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा। साथ ही 10 रुपए और 20 रुपए जैसे कम मूल्य वर्ग के बैंक नोटों की निरंतर आपूर्ति हो सकेगी, जो देश की आर्थिक गतिविधियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा इस परियोजना की स्वीकृति से नर्मदापुरम क्षेत्र से औद्योगिक विकास, स्थानीय रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत बनाएगा। राष्ट्रहित में यह स्वीकृति सराहनीय है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्रिमंडल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्र सरकार के समस्त शीर्ष नेतृत्व के प्रति सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्ति किया। इधर एसपीएम पीआरओ संजय भावसार ने बताया इस यूनिट की स्थापना के लिए केबिनेट से स्वीकृति मिल गई है। अभी इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि इस यूनिट की स्थापना होने से एसपीएम के साथ ही क्षेत्र और देश के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी। एसपीएम का इतिहास1967 से एसपीएम में नोट का कागज बनना हुआ शुरू सिक्योरिटी पेपर मिल का 1962 में काम शुरू हुआ। 28 अक्टूबर 1963 में इसका एक हिस्सा बन गया था। भवन का उद्घाटन 20 मार्च 1967 को उप प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने किया था। 20 नवंबर 1967 से एसपीएम में नोट का कागज बनना शुरू हो गया। उस समय दो छोटी मशीनें लगी थीं। धीरे-धीरे 4 मशीनें की गईं। 40 साल तक यह केंद्र सरकार का उपक्रम रहा। 2006 में इसे निगम बना दिया। हालांकि अभी भी पूरे अधिकार केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय के पास ही हैं। पीएम-5 का 2015 में हुआ शुभारंभ एसपीएम को मजबूत करने के लिए और उत्पादन बढ़ाने के लिए जर्मनी से आधुनिक मशीन लगाई थी। 17 दिसम्बर 2011 को तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवीन बैंक नोट लाइन का शिलान्यास किया था। मशीन का उद्घाटन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 30 मार्च 2015 को किया था। इसी समय जेटली एसपीएम में दो और नई मशीनें (पीएम-6 और 7) लगाने की घोषणा की थी।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:26 pm

ललितपुर स्टेशन पर चला बुल्डोजर, व्यापारियों ने मांगा समय:सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने दी दो दिन की चेतावनी, शाम को पहुंची जेसीबी

ललितपुर रेलवे स्टेशन से घंटाघर तक जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बुधवार को नगर पालिका परिषद की टीम ने स्टेशन के बाहर एक पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। इसके बाद कुछ दुकानदारों ने प्रशासन से दो दिन की मोहलत मांगी, जिसके बाद अभियान रोक दिया गया। हालांकि, शाम को स्टेशन क्षेत्र में फिर से दो जेसीबी मशीनें पहुंच गईं, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद व्यापारी स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटाने में जुट गए। यह अभियान यातायात को सुगम बनाने और शहर की मुख्य सड़क को महानगरों की तर्ज पर चौड़ा करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के निर्देश पर एसडीएम सदर मनीष कुमार, नायब तहसीलदार घनेन्द्र तिवारी और ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने स्टेशन तिराहे पर यह कार्रवाई की। एसडीएम मनीष कुमार ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए दो दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि दो दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो जेसीबी से कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा। ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वे पालिका की नाली और सड़क पर रखे अवैध सामान को स्वयं हटा लें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन से लेकर नदी पुल तक मुख्य सड़क पटरी के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाया जाना है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सदर लेखपाल, नजूल लिपिक, हेड सुपरवाइजर, गैरेज प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:25 pm

मथुरा में पुरानी रंजिश पर हिंसक झड़प:लाठी-डंडे और पथराव से कई घायल, वीडियो वायरल

मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के नगला अलीपुर (खरौंट) गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हुई। दिनदहाड़े हुई इस घटना में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ, जिसमें आधा दर्जन महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोटों के चलते सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वायरल वीडियो में कुछ लोग छतों पर चढ़कर खुलेआम ईंट-पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी राजकमल सिंह ने बताया कि नगला अलीपुर (खरौंट) निवासी तामील की सूचना पर जांच की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पूर्व में शादी में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के चलते प्रथम पक्ष जुनैद पुत्र दीनू और द्वितीय पक्ष रमजान पुत्र निवाजा के बीच यह झगड़ा हुआ। इस झड़प में रुकसीना पत्नी जानू, शाहरुख पुत्र जफरु और जफरु पुत्र ईशा घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निगरानी की जा रही है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:24 pm

सपा नेता गोप का दावा- 2027 में बनेगी हमारी सरकार:पूर्वी पीरबटावन में सम्मान समारोह, युवाओं व जायरीनों का स्वागत

बाराबंकी के पूर्वी पीरबटावन वार्ड में वरिष्ठ सभासद भाई ताज बाबा राईन की अगुवाई में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने शिरकत की। समारोह का उद्देश्य पार्टी गतिविधियों और एसआईआर जागरूकता अभियान को गति देने वाले युवाओं को सम्मानित करना था। इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह गोप ने दावा किया कि वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश का राजनीतिक परिदृश्य बदलेगा। उन्होंने कहा कि 2027 में कई चुनौतियां होंगी, लेकिन बाराबंकी से छह सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। गोप ने समाजवादी विचारधारा में आपसी सम्मान को सर्वोपरि बताया और कहा कि पार्टी अपने लक्ष्य को लेकर पूरी मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने युवाओं की भागीदारी को पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बताया। कार्यक्रम के दौरान, हज़रत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती रहमत उल्लाह अलैह के उर्स से लौटे जायरीनों का भी अरविंद कुमार सिंह गोप द्वारा स्वागत किया गया। उन्हें माला पहनाई गई और अंगवस्त्र भेंट किए गए। बाराबंकी के महागठबंधन के सांसद तनुज पुनिया ने अरविंद कुमार सिंह गोप को शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की। समारोह में सदर विधायक सुरेश यादव, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह वर्मा, सपा नेता तारिक किदवई, प्रीतम सिंह वर्मा, तारिक जिलानी, नसीम कीर्ति, हशमत अली गुड्डू, हाजी जाहिद, ओवेश सलमानी, उसामा अंसारी, हुमायूं नईम खान, मो. आसिफ, हफीज सलमानी, रईस अंसारी, मो. सलमान सल्लू, मो. शरीफ मुन्ना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, जिससे समारोह में उत्साह का माहौल बना रहा।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:22 pm

सोनभद्र खनन हादसा, पीड़ित परिजनों ने अखिलेश से की मुलाकात:सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में 15 नवंबर 2025 को हुए खनन हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान परिजनों ने अपनी परेशानियां साझा करते हुए प्रदेश सरकार से पर्याप्त सहायता न मिलने की शिकायत की। परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के समय मुख्यमंत्री घटना स्थल से महज आठ किलोमीटर दूर चोपन में ‘आदिवासी गौरव दिवस’ कार्यक्रम में मौजूद थे। बावजूद इसके पीड़ित परिवारों को अपेक्षित सहायता नहीं मिली। उनका कहना था कि अब अधिकारी उन पर तरह-तरह का दबाव भी बना रहे हैं। परिजनों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग की ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को केवल 1 लाख 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है, जो उनके अनुसार अपर्याप्त है। अखिलेश यादव ने मृतक श्रमिकों के आश्रितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए खनन हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और सरकार को उनकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अखिलेश यादव ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ-साथ अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की। उल्लेखनीय है कि यह हादसा ओबरा थाना क्षेत्र के विल्ली मारकुंडी स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स में हुआ था, जिसमें सात श्रमिकों की मौत हो गई थी। मृतकों में इंद्रजीत यादव, संतोष यादव, कृपा शंकर खरवार, राम खेलावन खरवार, राजू गोड़, रविंदर गोंड और गुलाब खरवार शामिल थे। मुलाकात के दौरान इंद्रजीत यादव, संतोष यादव, कृपा शंकर खरवार, राम खेलावन खरवार और राजू गोड़ के परिजन मौजूद रहे। इनमें पार्वती यादव, गायत्री यादव, सरस्वती खरवार, बचिया देवी, मीना देवी, शोभनाथ यादव, इंद्रावती देवी, सूरज नारायण, भगवान गोंड, प्रेम खरवार और गंगा गोंड शामिल थे। वहीं रविंदर गोंड और गुलाब खरवार के परिजन इस मुलाकात में शामिल नहीं हो सके। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा, ग्राम प्रधान लक्ष्मण यादव, ओबरा के पूर्व चेयरमैन रमेश सिंह यादव, अखिलेश यादव जिज्ञासु, ओबरा के पूर्व प्रत्याशी सुनील गोंड और सूबेदार गोंड भी मृतक परिजनों के साथ मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:20 pm

गोंडा में डिलीवरी के बाद महिला की मौत:परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा, अस्पताल में की तोड़फोड़

गोंडा जिला महिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां डिलीवरी के बाद 2 घण्टे में ऑपरेशन थिएटर के अंदर ही 35 वर्षीय मंजू नाम की महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों और कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की है। मौके पर पहुंचे सीओ नगर आनंद राय बीते 2 घंटे से परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं लेकिन परिजन करने को तैयार नहीं है। देहात कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरापुर गांव निवासी मुकेश अपनी पत्नी मंजू को आज शाम करीब 6:30 बजे जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल भर्ती कर ऑपरेशन किया, जिससे एक लड़के का जन्म हुआ। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाने पर मंजू का चेहरा काला पड़ चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी परिजनों के अनुसार, मौत के बावजूद अस्पताल कर्मचारियों द्वारा गुब्बारे के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा रही थी। जब परिजनों ने इसका कड़ा विरोध किया, तब उन्हें बताया गया कि मरीज की मौत हो चुकी है। यह सुनते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर के अंदर जमकर हंगामा किया है। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर आनंद राय नगर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। तीन दिन पहले भी खरगूपुर चंदपुर गांव की 40 वर्षीय अनसूया की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, तब भी परिजनों ने हंगामा किया था। इस घटना के बाद जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. देवेंद्र सिंह ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे मामले को लेकर जांच कराई जा रही है मौके पर पुलिस के लोग भी पहुंचे हैं। उनके भी द्वारा जांच की जा रही है नवजात बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:19 pm

मऊगंज में लूट का चौथा आरोपी गिरफ्तार:ढाई महीने पहले शराब पीने पैसे जुटाने की थी वारदात, जेल भेजा

मऊगंज जिले की नईगढ़ी पुलिस ने लूट के मामले में फरार 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी आलोक पाण्डेय उर्फ बेटू को गिरफ्तार किया है। आरोपी को बुधवार को ग्राम भलुहा से पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया एक मोबाइल और 3 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। क्या था मामला? 12 अक्टूबर 2025 को रिमारी तालाब के पास बोलेरो सवार चार युवकों ने विक्रमादित्य भारती और उनके भाई को रोककर मारपीट की थी और उनसे 9 हजार रुपए समेत मोबाइल लूट लिया था। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को बोलेरो सहित पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि आलोक पाण्डेय तब से फरार था। नशे के लिए की थी वारदात पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए पैसे न होने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:19 pm

लखनऊ में 'बिकिनी चीरा' विधि से हुआ हिप ट्रांसप्लांट:KGMU के डॉक्टरों ने की सर्जरी, 45 साल के मरीज को मिला नया जीवन

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के आर्थोपेडिक सर्जरी विभाग ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। विभाग के चिकित्सकों ने पहली बार डायरेक्ट एंटीरियर अप्रोच (डीएए) तकनीक, जिसे आम भाषा में बिकिनी चीरा कहा जाता है, के माध्यम से टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इस आधुनिक तकनीक से सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य रूप से चल-फिर पा रहा है। आर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के डॉ.रविंद्र मोहन ने बताया- प्रतापगढ़ के रहने वाले 45 साल के राजेंद्र पिछले दो वर्षों से कूल्हे के गंभीर दर्द से पीड़ित थे। दर्द के कारण उनका दैनिक जीवन और चलना-फिरना बेहद प्रभावित हो गया था। कई जगह इलाज और दवाइयों के बावजूद उन्हें स्थायी राहत नहीं मिली। इसके बाद वे KGMU पहुंचे, जहां जांच के बाद बाएं कूल्हे का टोटल हिप रिप्लेसमेंट करने का निर्णय लिया गया। इस तकनीकी से हुआ इलाज डॉ.रविंद्र मोहन बताया- मरीज की सर्जरी डायरेक्ट एंटीरियर अप्रोच तकनीक से की गई, जिसमें कूल्हे के सामने की ओर छोटे से चीरे के माध्यम से ऑपरेशन किया जाता है। इस तकनीक की खास बात यह है कि इसमें मांसपेशियों को काटा नहीं जाता, बल्कि उन्हें एक ओर हटाकर सर्जरी की जाती है। इससे ऑपरेशन के बाद दर्द कम होता है, घाव जल्दी भरता है और मरीज जल्द चलने-फिरने लगता है। साथ ही अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि भी कम हो जाती है। इस सर्जरी में खराब हो चुके कूल्हे के जोड़ को हटाकर उसकी जगह कृत्रिम जोड़ लगाया गया, जिससे मरीज को दर्द से राहत मिली और वह फिर से सामान्य जीवन की ओर लौट सका। इस टीम की अगुआई में हुआ इलाज KGMU के आर्थोपेडिक सर्जरी विभाग में डीएए तकनीक से यह सर्जरी पहली बार विभागाध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार के मार्गदर्शन में की गई। सर्जिकल टीम में डॉ.सुजीत, डॉ.विवेक, डॉ.विशाल और डॉ.अमित शामिल रहे, जबकि एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. बृजेश प्रताप सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चिकित्सकों के अनुसार यह तकनीक भविष्य में कूल्हे की सर्जरी के लिए मरीजों के लिए अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प साबित होगी।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:17 pm

उपमुख्यमंत्री बनकर तहसीलदार को किया फोन, FIR दर्ज:दुकानें हथियाने के लिए बना रहा था दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद शहर में लक्ष्मी नारायण धर्मशाला के सचिव सुनील कुमार अग्रवाल ने अवैध कब्जे, रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सुनील अग्रवाल, जो नुनहाई निवासी हैं, ने बताया कि वह लक्ष्मी नारायण धर्मशाला के सचिव हैं, जबकि सदर तहसीलदार इसके अध्यक्ष हैं। यह संपत्ति पहले संजीव पारिया के नाम कुर्क थी, जिसे बाद में जिलाधिकारी के आदेश पर सदर तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका फर्रुखाबाद को मुक्त कर दिया गया था। आरोप है कि मदारवाड़ी निवासी रोहित गुप्ता धर्मशाला की दुकानों पर अवैध कब्जा करने की नीयत से लगातार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा था। वह खुद को फर्जी अधिकारी बताकर पैसे की मांग करता था। पीड़ित के अनुसार, रोहित गुप्ता ने पहले 10,000 रुपये और फिर दबाव बनाकर 1,000 रुपये लिए और लगातार और पैसों की मांग कर रहा था। उसके साथ कुछ अज्ञात व्यक्ति भी थे, जिनकी पहचान की जाएगी। इतना ही नहीं, आरोपी रोहित गुप्ता ने सदर तहसीलदार के सीयूजी और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर स्वयं को उपमुख्यमंत्री बताकर फोन किया। उसने तहसीलदार को दुकान देने की धमकी दी और ऐसा न करने पर ताले तोड़कर कब्जा करने की बात कही। पीड़ित को यह भी धमकी दी गई कि यदि दुकान या रुपये नहीं दिए तो मृत्यु का भय दिखाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपी रोहित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:16 pm

कुशीनगर में आशाओं का धरना 24वें दिन स्थगित:एसीएमओ के लिखित आश्वासन पर फैसला, मांगें न पूरी होने पर फिर आंदोलन

कुशीनगर के दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा एवं आशा संगिनियों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 24वें दिन बुधवार को स्थगित कर दिया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) के लिखित आश्वासन के बाद यह फैसला लिया गया। यह धरना वर्षों से लंबित मानदेय, प्रोत्साहन राशि और अन्य मांगों को लेकर चल रहा था। आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए एसीएमओ एस.एन. त्रिपाठी दुदही सीएचसी पहुंचे। एसीएमओ एस.एन. त्रिपाठी ने आशाओं के प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में वार्ता की। इस दौरान आशा कर्मियों ने अपनी समस्याएं विस्तार से बताईं। आशा संघ की ब्लॉक अध्यक्ष रीता पटेल ने कहा कि आशा और आशा संगिनी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं, लेकिन उन्हें नियमित मानदेय और सामाजिक सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। वार्ता के दौरान आशा एवं आशा संगिनियों ने कई प्रमुख मांगें रखीं। इनमें आशा एवं आशा संगिनी को मानद स्वयंसेवक के बजाय सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, प्रोत्साहन राशि के स्थान पर न्यूनतम वेतन लागू करना, ईपीएफ व ईएसआई की सुविधा देना, सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी का भुगतान सुनिश्चित करना, 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और 50 लाख रुपये का जीवन बीमा प्रदान करना शामिल था। इसके अतिरिक्त, न्यूनतम वेतन लागू होने तक आशा को ₹21,000 और आशा संगिनी को ₹28,000 मासिक मानदेय दिए जाने की मांग भी की गई। गोल्डन आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी निर्माण कार्य का लंबित भुगतान एकमुश्त करने तथा वर्ष 2019 से अब तक की सभी लंबित प्रोत्साहन एवं राज्य अनुदान राशि के तत्काल भुगतान की भी मांग उठाई गई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एस.एन. त्रिपाठी ने आशाओं की सभी मांगों को गंभीरता से सुना। उन्होंने लिखित रूप में आश्वासन दिया कि समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी और शीघ्र कार्रवाई का प्रयास किया जाएगा। आशा कर्मियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं और वर्षों से लंबित भुगतान नहीं किया जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:16 pm

जबलपुर के श्रीराम कॉलेज में छात्रों के दो गुटों भिड़े:छात्र को चाकू मारा, युवक घायल; आरोपियों पर मामला दर्ज

जबलपुर के श्रीराम कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक विवाद सामने आया है। इस झगड़े में राहुल मरकाम और उसके साथियों ने आदित्य पर चाकू से हमला कर उसके घुटने पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर माढ़ोताल पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल मरकाम सहित उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह विवाद दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कॉलेज में आपसी विवाद के चलते हमला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने युवक के घुटने पर चाकू से हमला किया है। इस मामले में राहुल मरकाम और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में कॉलेज से जुड़ा आपसी विवाद इस घटना का कारण सामने आया है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:16 pm

सिरसा में दो सगी बहनों के साथ कार में रेप:पड़ोसन चाची ने कराई थी फोन पर बात, बुलाने पर दूसरी साथ गई

सिरसा में दो सगी बहनों के साथ रेप का मामला सामने आया है। पहले बड़ी बहन को युवक ने बुलाया और बाद में उसी ने उसकी छोटी बहन को सुनसान जगह पर बुला लिया। इसके बाद दोनों के साथ युवक और उसके दोस्त ने कार में रेप किया। इस घटना में नाबालिग लड़कियों की चाची भी शामिल है, जो उनके पड़ोस में रहती है। जब लड़कियों ने अपने घरवालों को बताया तो शिकायत देने पुलिस थाने पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान पर दोनों युवक और उक्त महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी दोनों युवक फरार है और उनका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बड़ी बहन (कक्षा 10वीं) और छोटी बहन (कक्षा 9वीं) में पढ़ती है। जानकारी के अनुसार, जिले के एक गांव निवासी दोनों सगी नाबालिग बहनों की महिला ने अपने फोन से एक युवक से बात करवाई। इसके बाद युवक ने बड़ी बहन के साथ सुनसान जगह पर कार में दुष्कर्म किया। फिर दबाव डालकर छोटी बहन को भी बुला लिया और कार में मौजूद उसके साथी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर युवकों ने उन दोनों बहनों को जान से मारने की धमकी दी। बुलाने पर छोटी बहन को साथ लेकर गई थीपीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले पड़ोसन चाची ने उसकी अपने जानकार युवक से बात करवाई। इसके बाद वह युवक उसके संपर्क में आ गया और फोन पर बातें करने लगा। एक दिन उसने उसे बुलाया तो वह छोटी बहन को साथ लेकर गई थी। उस वक्त कार में दूसरा युवक भी था। उन दोनों ने उनके साथ गलत काम किया। उन दोनों बहनों को चुप रहने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई। डर की वजह से एक बार दोनों चुप रहीं। लगातार दबाव बनाने लगे युवकपुलिस के अनुसार, पीड़िता का आरोप है कि दोनों युवक उनको परेशान करने लगे और लगातार दबाव बनाने लगे। ऐसे में दोनों ने हिम्मत जुटाई और परिजनों को सारी आपबीती सुनाई। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में विशेष टीमें बना दी है और जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:15 pm

टीकमगढ़ में शीतलहर से स्कूलों की छुट्टी बढ़ी:नर्सरी से 8वीं तक की क्लासेज 8 और 9 जनवरी को भी नहीं लेगेंगी

टीकमगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने स्कूलों में छुट्टियों की अवधि बढ़ा दी है। अब जिले के नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल 8 और 9 जनवरी को भी बंद रहेंगे। यह आदेश शासकीय, निजी, सीबीएसई और आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। कलेक्टर के अनुसार, तापमान में लगातार हो रही गिरावट और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले भी 5 और 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया था, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। टीकमगढ़ में बुधवार को दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का पारा 7 डिग्री के नीचे बना हुआ है। अगले कुछ दिन और सताएगी ठंड मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन से चार दिनों तक शीतलहर का प्रकोप इसी तरह जारी रह सकता है। आगामी दिनों में रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। प्रशासन ने स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं ताकि छोटे बच्चों को इस भीषण ठंड से बचाया जा सके।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:13 pm

इंदौर में जहरीले पानी से गई जान...मृतकों को दी श्रद्धांजलि:जबलपुर के मालवीय चौक पर महिला कांग्रेस ने रखा मौन; पूछा- इनका जिम्मेदार कौन

मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ने भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई मौतों के विरोध में मालवीय चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान मृतकों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई और राज्य सरकार से जवाबदेही की मांग की गई। यह आयोजन भागीरथपुरा में जहरीला पानी पीने से हुई 20 लोगों की मृत्यु के मामले को लेकर किया था। महिला कांग्रेस सदस्यों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और सरकार से इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की अपील की। भागीरथपुरा में जहरीले पानी से हुई मौतेंमहिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से हुई मौतों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी महिला कांग्रेस सदस्य यहां एकत्रित हुई हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश में आज इन मृतक आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जा रही है। कई परिवार पूरी तरह उजड़ गएशहर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा जैन ने कहा कि जहरीले पानी के कारण भागीरथपुरा में कई परिवार पूरी तरह उजड़ गए हैं। घरों में तबाही मची है और छोटे-छोटे बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। इन मौतों का जिम्मेदार कौन है और सरकार कब नींद से जागेगी। रेखा जैन ने आगे कहा इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता है, लेकिन उसी शहर में दूषित पानी से लोगों की जान जा रही है। यह नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन है, क्योंकि स्वच्छ और सुरक्षित पानी हर नागरिक का अधिकार है। जब इस गंभीर मुद्दे पर सवाल पूछे जाते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता मर्यादाहीन और अपशब्दों वाली भाषा का प्रयोग करते हैं। जैन ने इसे लोकतंत्र और संवेदनशीलता दोनों के खिलाफ बताया। महिला कांग्रेस ने मांग है कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर कौशल्या, इंद्रा पाठक तिवारी, संगीता त्रिपाठी, मनीषा अवस्थी, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, रेखा जैन और अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:12 pm

जीवन फार्मा मेडिकल पर छापेमारी, बिक्री रोकी:क्रय-विक्रय रजिस्टर न दिखाने पर कार्रवाई, दो दवाओं के नमूने जांच को भेजे

सोनभद्र में जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर औषधि निरीक्षक राजेश गुप्ता ने धर्मशाला चौक स्थित जीवन फार्मा मेडिकल पर छापा मारा। यह कार्रवाई नशीली दवाओं की जांच के संबंध में की गई। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक क्रय-विक्रय रजिस्टर नहीं दिखा सके। रजिस्टर प्रस्तुत न कर पाने के कारण जीवन फार्मा मेडिकल पर औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत अगले आदेश तक क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है। निरीक्षण के दौरान दुकान से मिली दो संदिग्ध दवाओं के नमूने गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। औषधि निरीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर जीवन फार्मा मेडिकल पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने पुष्टि की कि संचालक द्वारा क्रय-विक्रय रजिस्टर नहीं दिखाया गया, जिसके बाद स्टोर का संचालन तत्काल रोक दिया गया। प्रयोगशाला रिपोर्ट आने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। राजेश गुप्ता ने अन्य दवा दुकानदारों को भी निर्देश दिए कि बिना वैध डॉक्टर की पर्ची के एविल वायल और अन्य नशीली दवाओं की बिक्री पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:12 pm

चुनार-चोपन रेलवे परियोजना में तेजी लाने का निर्देश:कमिश्नर बोले- भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में देरी अस्वीकार्य

मिर्जापुर में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विकास भवन गेट के सामने एक गोल चौराहा बनाया जाएगा। यह निर्णय विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया। बैठक में प्रयागराज और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बीच तीसरी रेल लाइन, चुनार-चोपन रेलवे दोहरीकरण परियोजना और राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित चल रही व प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने रेलवे और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं में आ रही सभी बाधाओं का समयबद्ध और प्रभावी ढंग से समाधान किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि अधिग्रहण, मुआवजा वितरण और तकनीकी अड़चनों के कारण कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी और रेलवे अधिकारियों के साथ विकास भवन और रेलवे माल गोदाम के बीच के क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। यातायात दबाव, सड़क की चौड़ाई, वाहनों की आवाजाही और संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए विकास भवन गेट के सामने गोल चौराहा बनाने का निर्णय लिया गया। इससे क्षेत्र में जाम की समस्या कम होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा। भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों पर चर्चा करते हुए मंडलायुक्त ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कब्जे या अवरोध के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है, वहां एक सप्ताह के भीतर पैमाइश कराकर समाधान किया जाए। मुआवजा वितरण से जुड़े मामलों का भी शीघ्र निस्तारण करने को कहा गया। बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मंडल रेल प्रबंधक, उप मुख्य अभियंता (निर्माण), रेलवे स्टेशन अधीक्षक, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी, परियोजना निदेशक एनएच-135ए एवं एनएच-7, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मंडलायुक्त ने जोर दिया कि रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी ये परियोजनाएं क्षेत्र के आर्थिक विकास, यातायात सुविधा और जनहित से सीधे जुड़ी हैं। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी हों और आम जनता को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:11 pm

तहसील परिसर में आत्मदाह की कोशिश, अमीन पर मुकदमा दर्ज:अफसरों पर दबाव बनाने का आरोप, अनुशासनहीनता और सरकारी कार्य में बाधा के आरोप में कार्रवाई

रामपुर के सदर तहसील परिसर में अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए खुद पर पेट्रोल छिड़कने वाले संग्रह अमीन सोमपाल के खिलाफ थाना गंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई तहसीलदार की तहरीर पर की गई है। आरोपी पर धमकी देने, अनुशासनहीनता फैलाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराएं लगाई गई हैं। घटना बीते दिन तहसील सदर परिसर स्थित तहसीलदार कार्यालय की है, जब संग्रह अमीन सोमपाल ने अधिकारियों के सामने अचानक खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। आरोप है कि उन्होंने यह कदम अपने वरिष्ठ अधिकारी पर दबाव बनाने के उद्देश्य से उठाया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर उन्हें आग लगाने से रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना से कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद सोमपाल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान होश में आने के बाद वह अस्पताल के बेड नंबर 13 से फरार हो गए। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। तहसीलदार की शिकायत के आधार पर थाना गंज में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इसमें धमकी देने, अनुशासनहीनता और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे आरोप शामिल हैं। इस मामले पर डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकारी कार्यालयों में इस तरह का दबाव बनाने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मौके पर मौजूद कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:09 pm

मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग का रात्रिकालीन अभियान:अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए अधिकारियों ने की चेकिंग

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने सख्त कदम उठाया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक व्यापक रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी आबकारी निरीक्षक और उनका स्टाफ शामिल है। यह अभियान मुख्य रूप से मीरापुर रोड पर स्थित ढाबों, जानसठ क्षेत्र की शराब दुकानों और मुझेड़ा टोल प्लाजा के आसपास केंद्रित है। विभाग का उद्देश्य रात के समय होने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और जिले में शराब संबंधी अपराधों को नियंत्रित करना है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सभी आबकारी निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान के लिए टीमों को विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। एक टीम मीरापुर रोड पर स्थित ढाबों और होटलों की गहन जांच कर रही है। इन स्थानों पर अक्सर अवैध शराब की आपूर्ति और बिक्री की शिकायतें मिलती रही हैं। टीम ढाबा मालिकों के लाइसेंस की जांच कर रही है और बिना अनुमति के शराब रखने या बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। दूसरी टीम जानसठ क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यहां दुकानों के स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रिकॉर्ड और लाइसेंस की वैधता की बारीकी से जांच की जा रही है। रात के समय दुकानों के बाहर या आसपास अवैध बिक्री को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। जानसठ क्षेत्र में पहले भी अवैध शराब से जुड़ी कुछ घटनाएं सामने आई हैं, जिसके कारण इस इलाके को प्राथमिकता दी गई है। आबकारी निरीक्षक स्टाफ के साथ मिलकर वाहनों की भी तलाशी ले रहे हैं, ताकि आसपास के गांवों या शहरों से आने वाली अवैध शराब को पकड़ा जा सके। तीसरी प्रमुख टीम मुझेड़ा टोल प्लाजा पर तैनात है। टोल प्लाजा होने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों की संख्या अधिक रहती है, और तस्कर अक्सर रात के अंधेरे में बड़े वाहनों में शराब की खेप ले जाते हैं। टीम यहां आने-जाने वाले ट्रकों, कारों और अन्य वाहनों की रैंडम चेकिंग कर रही है। विशेष रूप से हरियाणा या दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है, क्योंकि अंतरराज्यीय तस्करी के मामले यहां आम हैं। मुजफ्फरनगर जिला, जो सहारनपुर मंडल का हिस्सा है, कृषि और उद्योग के लिए जाना जाता है, लेकिन अवैध शराब की तस्करी यहां एक चुनौती बनी हुई है। राकेश बहादुर सिंह ने बताया जनता की सुरक्षा और राजस्व की रक्षा विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने और स्थानीय लोगों से सहयोग मांगने के निर्देश भी दिए। अभियान के दौरान आबकारी विभाग की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं और रात भर चेकिंग जारी रखेंगी। अगर कोई अवैध शराब पकड़ी जाती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा, जिसमें भारी जुर्माना और जेल की सजा का प्रावधान है। जिला प्रशासन ने भी इस अभियान को समर्थन दिया है और पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:08 pm

खरगोन ने संभागीय अंडर-18 लेदरबाल क्रिकेट स्पर्धा जीती:फाइनल में खंडवा को हराया, विधायक ने नए स्टेडियम की घोषणा की

खरगोन में आयोजित संभागीय अंडर-18 लेदरबॉल क्रिकेट स्पर्धा 2026 का फाइनल खरगोन ने जीत लिया है। दो दिवसीय इस मुकाबले में खरगोन ने खंडवा को हराकर खिताब अपने नाम किया। खरगोन को पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर विजेता घोषित किया गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मन्नू गोस्वामी ने बताया कि इस स्पर्धा में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबला दो दिवसीय टेस्ट मैच के प्रारूप में 90-90 ओवर का खेला गया। खरगोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 194 रन बनाए, जिसमें रुद्र सोलंकी और गौरव राठौर ने 46-46 रनों का योगदान दिया। खंडवा की ओर से यशवंत कास्डे ने 4 विकेट, जबकि कुश और जुनैद ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में, खंडवा की टीम अपनी पहली पारी में 154 रन ही बना सकी। जसपाल ने 33 रन, सार्थक ने 28 रन और कुश ने 9 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में खरगोन ने 198 रन बनाए। इसके बाद खंडवा ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। पहली पारी की बढ़त के कारण खरगोन को विजेता घोषित किया गया। खरगोन के राहुल यादव ने शानदार दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने स्पर्धा में कुल 319 रन बनाए और 16 विकेट भी लिए। राहुल यादव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के साथ-साथ फाइनल मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया। इंदौर डिवीजन के अंपायर योगेश घारपुरे और सुधांशु वर्मा थे, जबकि भावेश केलोनिया स्कोरर और विजय लांभाते ऑब्जर्वर की भूमिका में थे। शाम 5:30 बजे स्टेडियम परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि देश में 'खेलो इंडिया' के माध्यम से खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विधायक ने घोषणा की कि खरगोन में एक और स्टेडियम बनाया जाएगा और संभाग बनने पर खेल सुविधाओं में और वृद्धि होगी। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज रघुवंशी, सचिव मन्नू गोस्वामी, नितिन जैन सहित कई क्रिकेट प्रेमी और खेल प्रशंसक उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:07 pm

गोरखपुर एयरपोर्ट पर 9 फ्लाइट लेट:दिल्ली की स्पाइसजेट कैंसिल रही, कोलकाता के लिए डेढ़ घंटे देरी से टेकऑफ की इंडिगो

गोरखपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण बुधवार को फ्लाइट्स का संचालन दिनभर प्रभावित रहा। कई उड़ानें अपने तय समय से देरी से पहुंचीं और रवाना हुईं, जबकि एक उड़ान को कैंसिल करना पड़ा। फ्लाइट्स में देरी और कैंसिल होने के करण से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। सुबह से ही एयरपोर्ट टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। लोग लगातार जानकारी काउंटर पर पहुंचकर अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में पूछताछ करते रहे। खासकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद मार्ग की उड़ानें अधिक प्रभावित रहीं। यह फ्लाइट्स रही प्रभावित • स्पाइसजेट SG 937 / SG 958 (दिल्ली–गोरखपुर–दिल्ली): फ्लाइट कैंसिल • इंडिगो 6E 5347 / 6E 5105 (दिल्ली–गोरखपुर–दिल्ली): समय पर संचालन • इंडिगो 6E 886 / 6E 6319 (हैदराबाद–गोरखपुर–हैदराबाद): 9 मिनट देरी • अकासा एयर QP 1880 / QP 1881 (बेंगलुरु–गोरखपुर–दिल्ली): 6 मिनट देरी • इंडिगो 6E 544 / 6E 545 (मुंबई–गोरखपुर–मुंबई): 1 घंटा 13 मिनट देरी • इंडिगो 6E 7174 / 6E 7306 (कोलकाता–गोरखपुर–कोलकाता): 1 घंटा 30 मिनट देरी • इंडिगो 6E 2087 / 6E 5315 (दिल्ली–गोरखपुर–दिल्ली): 20 मिनट देरी • इंडिगो 6E 436 / 6E 437 (बेंगलुरु–गोरखपुर–बेंगलुरु): 13 मिनट देरी • स्पाइसजेट SG 553 / SG 554 (मुंबई–गोरखपुर–मुंबई): 1 घंटा 17 मिनट देरी • अकासा एयर QP 1882 / QP 1883 (दिल्ली–गोरखपुर–बेंगलुरु): 1 घंटा 9 मिनट देरी एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार मौसम में सुधार होने के बाद फ्लाइट्स का संचालन धीरे-धीरे सामान्य किया जा रहा है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:07 pm

सिद्धार्थनगर के बांसी फल मंडी में लगी आग:10 किमी दूर तक दिखी आग की लपटें, दो कारोबारी का लाखों का नुकसान

सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रानी लक्ष्मीनगर नरकटहा स्थित बांसी फल मंडी में बुधवार देर शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के महल से सटी फल मंडी में हुई, जहां अज्ञात कारणों से कई कैरेट फल आग की चपेट में आ गए। आग की लपटें और धुएं का गुबार करीब 10 किलोमीटर दूर तक आसमान में दिखाई देता रहा। घटना बुधवार शाम करीब 8 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक मंडी से धुआं उठता दिखा, जो कुछ ही देर में विकराल आग में तब्दील हो गया। आग लगते ही मंडी में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कई व्यापारियों का लाखों रुपए का माल जलकर राख हो चुका था। इस अग्निकांड में सबसे अधिक नुकसान शमीम अहमद फ्रूट कंपनी को हुआ है। मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी शमीम अहमद थोक फल व्यापारी हैं। उनकी कंपनी में रखे फलों के कैरेट पूरी तरह जल गए, जिससे उन्हें 14 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं महाराष्ट्र आलू फ्रूट कंपनी के मालिक मोहम्मद मोतीख, निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर, की कंपनी में रखे करीब 600 पेंटी सेब से भरे कैरेट और एसी चैंबर भी आग की चपेट में आ गए। अनुमान के अनुसार उन्हें 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित व्यापारियों से बातचीत कर नुकसान का आकलन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की लपटें काफी तेज थीं और ऊंचा धुआं उठने के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। हालांकि समय रहते दमकल विभाग की कार्रवाई से आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे आसपास की अन्य दुकानों को सुरक्षित बचा लिया गया।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:04 pm

एक्ट्रेस टीना आहूजा ने ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन किया:कानपुर में बोलीं- डायमंड कलेक्शन को मैंने खुद डिजाइन किया, सीखने की कोई उम्र नहीं

अभिनेत्री टीना आहूजा बुधवार को कानपुर पहुंचीं। वह शहर में एक ज्वेलर्स शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने नए शोरूम की सराहना करते हुए कहा कि यहां खूबसूरती, बेहतरीन कारीगरी और किफायती दामों का शानदार मेल देखने को मिलता है। टीना ने बताया कि शोरूम में मौजूद डायमंड कलेक्शन को उन्होंने स्वयं डिजाइन किया है, जिसमें आधुनिकता और परंपरा का संतुलन झलकता है। कानपुर की यादें और लोगों का अपनापन किया साझाटीना आहूजा ने कानपुर से जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि यह उनकी दूसरी कानपुर यात्रा है, इससे पहले वह अपने पिता और अभिनेता गोविंदा के साथ यहां आई थीं। टीना ने कहा कि उन्हें कानपुर का खाना, यहां के लोगों का अपनापन और उनकी मिठास बेहद पसंद है। इस बार उन्होंने शहर के सर्द मौसम का अनुभव किया, जिसे उन्होंने बेहद खूबसूरत बताया। आने वाले प्रोजेक्ट्स पर की बातकार्यक्रम के दौरान टीना ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि इसी महीने उनका एक टॉक शो रिलीज होने वाला है, जबकि अगस्त में एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट दर्शकों के सामने आएगा। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी खूबियों को पहचाने और नए अनुभवों की तलाश करता रहे। सीखने की कोई उम्र नहीं: टीनाअभिनेत्री ने कहा कि असफलता कभी समाधान नहीं होती और व्यक्ति को वही काम करना चाहिए, जिससे उसे खुशी मिले। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कैमरे के सामने अभिनय करने के साथ-साथ कैमरे के पीछे काम करना भी पसंद है। टीना आहूजा ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और हर नया अनुभव इंसान को और बेहतर बनाता है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:04 pm

रीवा को मिला नया स्वास्थ्य अधिकारी:डॉ. यत्नेश त्रिपाठी संभालेंगे जिम्मेदारी, डॉ संजीव शुक्ला का कार्यकाल समाप्त

रीवा जिले को आखिरकार नया स्वास्थ्य अधिकारी मिल गया है। पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था, जिसके बाद यह पद रिक्त चल रहा था। अब शासन ने ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय, रीवा में पदस्थ करते हुए उन्हें स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, मध्यप्रदेश द्वारा 7 जनवरी 2026 को जारी आदेश के तहत डॉ. यलेश त्रिपाठी की शासकीय श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा में प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सीएमएचओ कार्यालय के अंतर्गत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. त्रिपाठी की नियुक्ति को जिले के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि वे लंबे समय से चिकित्सकीय सेवाओं के साथ-साथ प्रशासनिक अनुभव भी रखते हैं। पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अंतरिम दौर से गुजर रही थी। ऐसे में नए स्वास्थ्य अधिकारी की तैनाती से स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन और अस्पतालों की व्यवस्थाओं में स्थिरता आने की उम्मीद जताई जा रही है। मेडिकल कॉलेज में एक कुशल ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ के रूप में पहचान बना चुके डॉ. यलेश त्रिपाठी अब जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन और ग्रामीण–शहरी चिकित्सा व्यवस्थाओं को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले को प्रशासनिक मजबूती और जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि कार्यकाल की सफलता आने वाले समय के साथ ही सुनिश्चित हो पाएगी।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:04 pm

छतरपुर में कल रहेगी स्कूलों की छुट्टी:कलेक्टर ने एक दिन और बढ़ाई तारीख; कक्षा 8 तक के छात्रों को रेस्ट

छतरपुर जिले में भीषण सर्दी और शीतलहर को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए एक और दिन का अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किया। जारी आदेश के अनुसार, 8 जनवरी 2026 को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यह छुट्टी नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों पर लागू होगी। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय, कार्यालयीन और अन्य आवश्यक गतिविधियां नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:59 pm

रिटायर्ड कर्नल को 24 घंटे की 'डिजिटल गिरफ्तारी':बैंक-पुलिस की सतर्कता से लाखों की ठगी से बचे, डर के मारे किसी को नहीं बताया

उज्जैन में साइबर ठगों ने सेना के एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल को 'डिजिटल गिरफ्तारी' के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का प्रयास किया। 83 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल गंगा राम वर्मा और उनकी पत्नी को सीबीआई, मुंबई पुलिस और ईडी के अधिकारी बनकर डराया गया। हालांकि, बैंक अधिकारियों और पुलिस की सतर्कता से यह बड़ी ठगी टल गई। लेकौड़ा गांव निवासी रिटायर्ड कर्नल वर्मा को मंगलवार को एक कॉल आया। कॉलर ने बताया कि उनके नाम से एक अन्य मोबाइल नंबर से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। विरोध करने पर कॉल को कथित 'मुंबई पुलिस स्टेशन' से जोड़ा गया, जहां से एक व्यक्ति ने खुद को अधिकारी बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट से वारंट जारी होने, सीबीआई जांच और तत्काल गिरफ्तारी की धमकी दी। ठगों ने दावा किया कि कर्नल वर्मा के केनरा बैंक खाते से 247 लोगों के साथ 2.5 करोड़ रुपए का फ्रॉड हुआ है, जबकि उनका उस बैंक में कोई खाता नहीं था। लगातार वीडियो कॉल, धमकी भरे मैसेज और फर्जी दस्तावेज भेजकर दंपति को 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा गया। बदनामी के डर से उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। बुधवार को ठगों ने उनसे 3 लाख रुपए की मांग की और उन्हें एक अकाउंट में जमा कराने को कहा। डर के मारे रिटायर्ड कर्नल वर्मा एसबीआई की नई सड़क शाखा में आरटीजीएस कराने पहुंचे। उनकी घबराहट और लगातार आ रही कॉल्स देखकर सीनियर एसोसिएट प्रियांक को शक हुआ। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सीएसपी राहुल देशमुख, दीपिका शिंदे और माधव नगर थाना पुलिस बैंक पहुंची और एक घंटे तक कर्नल वर्मा को विश्वास में लेकर उनके मोबाइल की जांच की, जिसके बाद रकम ट्रांसफर रुकवाई गई। एसपी प्रदीप शर्मा ने इस मामले का खुलासा किया। रिटायर्ड कर्नल वर्मा ने भावुक होते हुए बताया कि बदनामी के डर से उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया था।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:58 pm

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी मऊ पहुंचे:कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत; ऊर्जा मंत्री ने अखिलेश पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी देर शाम मऊ जनपद मुख्यालय पहुंचे। बलिया मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने बलिया मोड़ स्थित सभा पंडाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और फिर वहां से रवाना हो गए। पंकज चौधरी के रवाना होने के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मतदाता सूची में नाम कटने को लेकर उठाए गए सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सवाल उठाना है, लेकिन सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। एके शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ लोग चाहते हैं कि वास्तविक मतदाताओं के नाम काट दिए जाएं और अवैध रूप से बांग्लादेशी तथा रोहिंग्या लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए जाएं। उन्होंने ऐसे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका इस देश और लोकतंत्र से कोई लेना-देना नहीं है, वे केवल राजनीतिक स्वार्थ साधने का काम कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:58 pm

लखनऊ हाईकोर्ट ने 7 जनपद न्यायाधीशों को चेतावनी दी:अग्नि शमन यंत्र लगाने के प्रस्ताव में देरी पर जताई नाराजगी

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने जिला अदालतों में अग्नि शमन यंत्र लगाने के प्रस्ताव में देरी पर नाराजगी व्यक्त की है। खंडपीठ ने झांसी, हमीरपुर, हापुड़, शामली, फिरोजाबाद, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर के सात जनपद न्यायाधीशों को चेतावनी दी। न्यायालय ने संबंधित जनपदों में अग्नि शमन यंत्र लगाने के संबंध में मांगे गए प्रस्ताव पर कोई जवाब न देने पर असंतोष जताया। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट प्रशासन के अधिवक्ता के अनुरोध पर अभी कोई सख्त आदेश पारित नहीं किया जा रहा है। पत्राचार का जवाब मांगा हालांकि, यदि इन जनपद न्यायाधीशों ने अगले दो सप्ताह में प्रस्ताव के संबंध में हाईकोर्ट से भेजे गए पत्राचार का जवाब नहीं दिया, तो कठोर आदेश पारित करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति अबधेश कुमार चौधरी की खंडपीठ ने वर्ष 2011 में सुनील कुमार द्विवेदी द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर दिया है। अग्नि शमन यंत्रों को लगाने के लिए प्रस्ताव नहीं मिला हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने न्यायालय को सूचित किया कि इन सात जनपदों से अग्नि शमन यंत्रों को लगाने के संबंध में अब तक कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि उन्हें पत्र भेजकर वर्तमान सुनवाई में हुए आदेशों की जानकारी दी गई थी और प्रस्ताव भी मांगा गया था। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:57 pm

धार में IBPS क्लर्क भर्ती में फर्जीवाड़ा उजागर:परीक्षा किसी और ने दी, बायोमेट्रिक जांच में पकड़े गए आरोपी

धार जिले की नौगांव थाना पुलिस ने IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा में हुए एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। यह मामला उस समय सामने आया, जब बैंक में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान एक अभ्यर्थी के स्थान पर कोई और व्यक्ति मौजूद पाया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी फोटो एडिटिंग कर दूसरों के नाम से परीक्षा देता था और चयन के बाद बैंक में नौकरी तक जॉइन करवा देता था। बायोमेट्रिक जांच में पकड़ाया फर्जी अभ्यर्थीनौगांव थाना प्रभारी के अनुसार, यह कार्रवाई बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक अरुण कुमार जैन की शिकायत पर की गई।6 जनवरी 2026 को धार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय में बायोमेट्रिक जांच के दौरान पंकज मीणा के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति उपस्थित हुआ। बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने पर संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी भागने लगा, लेकिन मौके पर ही पकड़ लिया गया। फोटो एडिटिंग कर देता था परीक्षा, नौकरी तक कराई जॉइनपकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शुभम गुप्ता (निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सिरसा, जिला हिसार, हरियाणा) बताया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने के नाम से आवेदन पत्रों में फोटो एडिटिंग कर स्वयं IBPS क्लर्क परीक्षा दी थी। चयन होने के बाद दोनों को अलग-अलग बैंकों में क्लर्क पद पर नौकरी भी जॉइन कराई गई। 6 से 8 लाख रुपये में होता था सौदाजांच में यह भी सामने आया कि आरोपी रूकाम मीणा (निवासी करौली, राजस्थान) के साथ मिलकर वर्ष 2021-22 से इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहे थे।गिरोह प्रति अभ्यर्थी 6 से 8 लाख रुपये लेकर परीक्षा दिलवाने और चयन कराने का काम करता था। दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारीधार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और सीएसपी धार सुजावल जग्गा के मार्गदर्शन में नौगांव पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस रिमांड पर आरोपी, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिसआरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस संगठित गिरोह से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।इस पूरी कार्रवाई में नौगांव थाना प्रभारी हिरुसिंह रावत और नौगांव पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:57 pm

फर्रुखाबाद में गंगा कटान से 12 राउटी हटाई गईं:पांचाल घाट पर कल्पवासियों की सतर्कता से टली घटना

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर लगे रामनगरिया मेले में मंगलवार रात गंगा में तेज कटान शुरू हो गई। इससे मेले में अफरातफरी मच गई। कल्पवासियों की सतर्कता के कारण गंगा किनारे बनी 12 राउटी (झोपड़ियां) कटान की जद में आने से बच गईं, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। मेला रामनगरिया में हजारों श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। मंगलवार देर रात छह नंबर सीढ़ी के पास गंगा किनारे कटान होने लगी। बालू की पहाड़ी गिरने की आवाज सुनकर कल्पवासी जाग गए और अपने बच्चों को झोपड़ियों से बाहर निकाला। प्रभावित कल्पवासियों में विटाना देवी, सत्यपाल, जगतपाल, जगदीश और बिट्टा देवी शामिल थे। उन्होंने अन्न गुरु कृपा क्षेत्र के महंत स्वामी धर्मचैतन्य ब्रह्मचारी को इसकी सूचना दी। स्वामी धर्मचैतन्य ब्रह्मचारी ने तुरंत जूना अखाड़ा के अध्यक्ष सत्यगिरी महाराज को सूचित किया। अध्यक्ष संतों और अन्य श्रद्धालुओं के साथ मौके पर पहुंचे। मेले में लाउडस्पीकर से भी घोषणा कराई गई। एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार को भी घटना की जानकारी दी गई। मेला व्यवस्थापक संजय कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर कल्पवासियों को गंगा से दूर राउटी लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद लगभग 12 कल्पवासियों की राउटी हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थापित की गईं। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दुर्ण कुमार ने बताया कि नरौरा बांध से चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गंगा में धार तेज होने के कारण रेत में कटान होने लगता है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:56 pm

संभल एएसपी आलोक भाटी का एसपी पद पर प्रमोशन:डीएम-एसपी ने लगाए रैंक प्रतीक चिन्ह, अनुज चौधरी के बाद संभाला था चार्ज

संभल के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक भाटी को पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। बुधवार को जिला मुख्यालय बहजोई स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने उन्हें रैंक प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ लगाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा और एएसपी कुलदीप सिंह ने भी आलोक भाटी का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। आलोक भाटी ने चर्चित सीओ अनुज चौधरी के चंदौसी सर्कल में तबादले के बाद संभल सर्किल का कार्यभार संभाला था। वह 20 मार्च 2025 को जनपद संभल आए थे और 02 मई 2025 को संभल सर्किल का चार्ज ग्रहण किया था। जिला मुख्यालय पर अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने सिंथेटिक दूध बनाने वाले गिरोह और नामी कंपनियों के टैंकरों से दूध चोरी करने के मामले का भंडाफोड़ किया था। संभल सर्किल का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने जीएसटी चोरी, मिनी बैंक शाखा के मैनेजर से लूट, ऑनलाइन सट्टा गिरोह का खुलासा और चोरी या गुम हुए 400 मोबाइल फोन बरामद करने जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों का पर्दाफाश किया। इसके अतिरिक्त, शराब सेल्समैन के साथ हुई आठ लाख रुपये की लूट का भी खुलासा किया गया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने आलोक भाटी की कार्यकुशलता पर विश्वास जताते हुए उन्हें साइबर क्राइम के मामलों में कमी लाने के लिए प्रभारी बनाया था। उनके नेतृत्व में संभल पुलिस ने समय-समय पर लोगों को जागरूक करते हुए साइबर अपराधों पर अंकुश लगाया है और कई मामलों में लाखों रुपये की वापसी भी कराई है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:55 pm

विधानसभा में प्रश्न का गलत जवाब भेजने पर एक्शन:कृषि मंत्री के आदेश पर श्रीगंगानगर एग्रीकल्चर विभाग के जॉइंट डायरेक्टर APO

विधानसभा में पूछे गए प्रश्न का गलत जवाब भेजना श्रीगंगानगर के जॉइंट डायरेक्टर (एग्रीकल्चर) सतीश शर्मा को भारी पड़ गया। इसके बाद कृषि विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया है। एपीओ किए जाने के बाद अब उन्हें प्रदेश मुख्यालय में नियमित रूप से हाजरी देनी होगी। सतीश शर्मा वर्तमान में श्रीगंगानगर में जॉइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर के पद पर पदस्थ हैं। इसके साथ ही उनके पास एडिशनल डायरेक्टर एग्रीकल्चर का अतिरिक्त चार्ज भी है। ऐसे में विधानसभा जैसे संवैधानिक मंच पर गलत जानकारी भेजा जाना विभाग ने गंभीर लापरवाही और जवाबदेही से पलायन माना है। जानकारी के अनुसार विधानसभा में कृषि से जुड़े एक अहम प्रश्न पर विभाग की ओर से जो उत्तर भेजा गया, वह तथ्यात्मक रूप से गलत था। इसके बाद कृषि विभाग ने उन्हें एपीओ करने के आदेश दिए है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह कार्रवाई कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के आदेश पर की गई है। विवादों में रहे हैं जॉइंट डायरेक्टर यह पहला मौका नहीं है जब सतीश शर्मा एपीओ किए गए हों। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी वे लंबे समय तक एपीओ रहे थे। उस समय भी उनके कार्यकाल और कार्यशैली को लेकर सवाल उठते रहे थे। इसके बावजूद उन्हें दोबारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं, लेकिन इस बार विधानसभा प्रकरण ने उनके प्रशासनिक भविष्य पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों से भी रहा है नाता सतीश शर्मा पर पहले भी अक्सर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि, इन आरोपों पर कभी खुलकर कार्रवाई नहीं हो सकी, लेकिन विभाग के भीतर उनकी छवि हमेशा विवादों में घिरी रही है। अब विधानसभा प्रकरण के बाद पुराने मामलों पर भी दोबारा नजर डाले जाने की संभावना जताई जा रही है। छापों के बाद फैक्ट्री वालों को किया था आश्वस्त कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा प्रदेशभर में बीज फैक्ट्रियों और कृषि इनपुट से जुड़े प्रतिष्ठानों पर किए गए छापों ने पूरे तंत्र की पोल खोल दी थी। इन छापों के दौरान भारी मात्रा में गड़बड़ियां सामने आईं। कई बीज फैक्ट्रियों में किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा रहा था। इसके अलावा बड़ी मात्रा में खाद का अवैध भंडारण भी पकड़ा गया। लेकिन लंबे समय से चल रहे इस खेल की विभागीय स्तर पर निगरानी नहीं हुई। जबकि जिले में बीज, खाद और कीटनाशकों की मॉनिटरिंग की सीधी जिम्मेदारी जॉइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर की होती है। इसके बावजूद इतनी बड़ी अनियमितताएं सामने आना प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है। बीज फैक्ट्रियों, खाद गोदामों और किसानों को मिलने वाले लाभ की निगरानी की जिम्मेदारी सीधे उसी पद से जुड़ी थी, जिस पर सतीश शर्मा बैठे थे। यदि समय रहते जांच और सख्ती की जाती तो न तो किसानों के नाम पर फर्जीवाड़ा होता और न ही अवैध भंडारण इतना बढ़ पाता। अब सवाल उठ रहा है कि क्या इन गड़बड़‌यिों के लिए केवल फैक्ट्री संचालक जिम्मेदार हैं या फिर विभागीय संरक्षण भी इसमें शामिल रहा है। सूत्रों का कहना है कि कृषि मंत्री मीणा के छापों के दौरान सतीश शर्मा ने बीज और खाद फैक्ट्री संचालकों को आश्वस्त किया था कि मंत्री तो जयपुर चले जाएंगे लेकिन कार्रवाई तो हमने ही देखनी है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:52 pm

जबलपुर के पाटन में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली:किसान विरोधी नियमों को लेकर प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय का घेराव किया

मध्य प्रदेश शासन द्वारा लागू किए गए नियमों के विरोध में जबलपुर के पाटन में किसानों ने बुधवार को आंदोलन किया और ट्रैक्टर रैली निकाली। ये रैली भारतीय किसान संगठन और संयुक्त किसान मंच के संयुक्त आवाहन पर निकली गई। इसमें एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया। रैली में जिलेभर के किसान शामिल हुए। इस दौरान पाटन में भारी पुलिस दल भी मौजूद रहा। किसानों ने एसडीएम को 11 मांगों वाला ज्ञापन सौंपा। दोपहर 1 बजे से प्रदर्शन शाम 7 बजे तक चलता रहा। आंदोलन के दौरान किसान पदाधिकारियों ने मंच से कहा, आज की रैली में किसान ज्ञापन देने नहीं आया है। ज्ञापन तो बहुत बार दे चुके हैं। इस बार हम मांगें मनवाने आए हैं। भारतीय किसान संगठन प्रदेश अध्यक्ष विवेक पटेल ने कहा, शासन ने किसानों से जो वादा खिलाफ और अत्याचार किया है उसके विरोध में हम जबलपुर के किसान मध्यप्रदेश के शासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। आज यहां हमारे आवाहन पर छोटे बड़े किसान अपने ट्रैक्टरों और जिसके पास जो सुविधा हैं वैसे आए हैं।हमने जिम्मेदार अधिकारियों से बात की उनके सामने अपनी मांग रखी। जब हमने पनागर में रैली की थी तब वहां के वरिष्ठ अधिकारियों ने हमने वादा किया था कि किसानों पर कोई एफआईआर नहीं की जाएगी। जिले के 167 किसानों को नोटिस देकर उनपर पराली जलाने को लेकर अर्थदंड लगाया गया है। घोषणा की जाती है कि किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली दी जाएगी, लेकिन अभी भी रात को 2 बजे बिजली दी जा रही है। शासन ने धान खरीदी के लिए 3100 रुपए का वादा किया था लेकिन वो वादा अभी भी पूरा नहीं हुआ है। हम किसानों पर किए गए झूठे मुकदमों को खत्म करना है और अपनी मांगे मनवानी है। मनवा कर रहेंगे। आंदोलन के आयोजकों ने कहा किसान गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। खलिहानों में रखी धान को अवैध बताकर सील किया जा रहा है, जिससे किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। वहीं धान खरीदी के दौरान पल्लेदारी के नाम पर 100 रुपए प्रति क्विंटल या 3 किलो धान प्रति क्विंटल वसूला जा रहा है, जिसे किसानों ने खुला अन्याय बताया है।इसके अलावा किसानों ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 10 घंटे निरंतर बिजली आपूर्ति को तत्काल लागू करने, खाद की प्रति एकड़ मात्रा बढ़ाने और वितरण प्रणाली को सरल करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि धान, गेहूं, उड़द और मूंग का पिछले वर्षों का लंबित भुगतान अब तक नहीं मिला है, जिसे शीघ्र जारी किया जाए। साथ ही बढ़ाए गए कृषि पंप कनेक्शनों को यथावत रखने की मांग भी की गई। किसानों की 11 मांगें और समस्याएं पाटन एसडीएम मृगेंद्र सिंह का कहना है- किसानों की कुछ मांगें हैं जैसे कि बिजली की हार्सपावर के कनेक्शन बढ़ाए गए हैं, बिजली रात के दी जा रही है, खाद ज्यादा दी जाए साथ ही खरीदी केंद्रों को लेकर भी उनकी शिकायतें हैं। उन्होंने ज्ञापन में सभी मांगों का जिक्र किया है। इसको लेकर जो यथोचित कार्रवाई होगी वो हम करेंगे। शासन के स्तर पर जो उनकी मांगें हैं, किसानों की बात शासन तक भी पहुंचाएंगे।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:51 pm