डिजिटल समाचार स्रोत

चेतावनी के बावजूद जनसुनवाई में हाजिर नहीं हुई डीईओ:कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से दिए सस्पेंड करने के निर्देश

मंगलवार को इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का जनसुनवाई में सख्त रूप सामने आया। एक दिन पहले उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि वे हर जनसुनवाई में आवश्यक रूप से मौजूद रहें। इसके बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सुषमा वैश्य उपस्थित नहीं हुई। इस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य अधिकारियों को भी चेताया कि सभी लोग जनसुनवाई में उपस्थित रहें। दरअसल कलेक्टर ने सोमवार को टीएल बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि पेंडिंग केसों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनके अधिकारी प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा था कि जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जाए। अगर कोई अपरिहार्य कारण है तो उसके लिए अनुमति लें। कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी थी कि जो अधिकारी जनसुनवाई में गैरहाजिर पाए जाएंगे अथवा प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विभागवार प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जहां प्रकरण अधिक समय से लंबित हैं, उन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए थे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:43 pm

CGPSC-घोटाला... पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को नहीं मिली बेल:नेता-रसूखदारों के साथ रिश्तेदारों का कराया सिलेक्शन, CBI कर रही जांच, जेल में बंद हैं आरोपी अफसर

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित CG-PSC घोटाले के केस में फंसे पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की जमानत अर्जी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच ने 17 अप्रेल को सोनवानी की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला आदेश के लिए सुरक्षित रखा था, जिस पर आज आदेश जारी करते हुए यह फैसला सुनाया है। बता दें कि CG-PSC की 2020-2021 की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। भाजपा के सीनियर लीडर ननकीराम कंवर ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी लगाई थी। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी हाईकोर्ट को दी थी, जिसमें नेता, अधिकारी और रसूखदार कारोबारियों के रिश्तेदारों का सिलेक्शन किया गया। बाद में घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया था।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:42 pm

श्रीगंगानगर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पेश की मिसाल:सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग दिया, हर किसी ने सराहा

श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में एक प्रेरणादायक और भावुक कर देने वाला दृश्य तब सामने आया, जब अस्पताल की महिला सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में डॉक्टरों ने आर्थिक सहयोग कर मानवीयता की मिसाल पेश की। अस्पताल के पीएमओ डॉ. दीपक मोगा की पहल पर यह सहयोग शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरा मेडिकल स्टाफ इस पुनीत कार्य में शामिल हो गया। सिर्फ पैसे नहीं, सम्मान और आत्मबल भी दियाडॉक्टरों ने न केवल आर्थिक मदद की, बल्कि विवाह के लिए कपड़े, गृहस्थी का जरूरी सामान, नकद राशि और अन्य उपयोगी वस्तुएं भी भेंट कीं। यह सहयोग उस परिवार के लिए सिर्फ एक आर्थिक सहारा नहीं था, बल्कि एक सामाजिक सम्मान और भावनात्मक संबल भी था। वरिष्ठ डॉक्टरों ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारीइस नेक कार्य में पूर्व पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चोहान, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पवन सैनी, डीसी डॉ. संदीप शर्मा और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश शर्मा सहित कई अन्य चिकित्सकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने स्वेच्छा से सहयोग राशि और सामग्री प्रदान कर यह सुनिश्चित किया कि विवाह में किसी प्रकार की कमी न रहे। समाज में फैली सकारात्मकता की लहरइस मानवीय पहल की जानकारी जब सामने आई, तो पूरे अस्पताल परिसर के साथ-साथ शहर में भी इसकी व्यापक सराहना हुई। हर कोई इस सहयोग भावना की प्रशंसा कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि डॉक्टरों ने सिर्फ इलाज नहीं किया, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी निभाया।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:41 pm

चंदनकियारी में स्कॉर्पियो और ट्रैकर की टक्कर:6 लोग घायल, स्कॉर्पियो का ड्राइवर भागा; दोनों गाड़ियां जब्त

चंदनकियारी-पुरुलिया मुख्य सड़क एनएच 218 सिनेमा हॉल के पास स्कॉर्पियो और सवारी लदे ट्रैकर में सीधी टक्कर हो गई। जहां ट्रैकर के ड्राइवर गाड़ी में फंसे रहे। जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो पुरुलिया की ओर से आ रही थी, वहीं ट्रैकर विपरीत दिशा झरिया की ओर से आ रही थी। इसी दौरान सिनेमा हॉल के समीप दोनों की सीधी टक्कर हो गई। जहां ट्रैकर के ड्राइवर फंसे रहे। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने ड्राइवर को बाहर निकालते हुए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी पहुंचाया। टक्कर से ट्रैकर पर सवार कई लोगों को हल्की चोट लगी है। सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है। ट्रैकर पर सवार सभी लोग प्रखंड के कोड़िया गांव जा रहे थे। वहीं, स्कॉर्पियो में चालक के अलावा अन्य कोई नहीं था, जो घटना के बाद भाग गया है। घायल सभी कोड़िया कालिंदी टोला के लक्षण कालिंदी, सुमित कालिंदी, नमिता कालिंदी, अष्टमी कालिंदी, मनोज कालिंदी समेत अन्य कई लोग हैं।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:41 pm

केंद्रीय मंत्री बोले-एक साथ चुनाव से होगा देश का विकास:1967 तक एक साथ होते थे लोकसभा-विधानसभा चुनाव

महाराजगंज में वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महत्वपूर्ण विचार रखे। जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती है। मंत्री ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों की कोई तय समय-सीमा नहीं होती। यह सांसदों और विधायकों के विश्वास मत पर निर्भर करता है। जब पंचायत और नगर पालिका के चुनाव भी जुड़ जाते हैं, तो देश लगातार चुनावी माहौल में रहता है। पंकज चौधरी ने कहा कि बार-बार चुनाव का सीधा असर प्रशासनिक निर्णयों और विकास कार्यों पर पड़ता है। इससे जनता के पैसे और राष्ट्रीय संसाधनों का दुरुपयोग होता है। उन्होंने बताया कि एक साथ चुनाव कराने से मतदाता एक ही दिन में दोनों स्तर की सरकारों के लिए वोट कर सकेंगे। मंत्री ने यह भी बताया कि एक साथ चुनाव कोई नई बात नहीं है। 1951 से 1967 तक लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे। इसके बाद अलग-अलग समय पर चुनाव होने लगे। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वन नेशन, वन इलेक्शन पर विचार-विमर्श और नागरिकों से सुझाव लेना था।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:41 pm

पूर्व सांसद मेघवाल ने पेयजल आपूर्ति का लिया जायजा:जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

श्रीगंगानगर के जैतसर इलाके में पूर्व सांसद निहाल चंद मेघवाल ने मंगलवार को क्षेत्र के गांवों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को गांव 7 एलसी और मसानीवाला में निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, पूर्व सांसद निहाल चंद मेघवाल ने मंगलवार को गांव 7 जीबी, जैतसर, बुगिया, 7 एलसी व मसानीवाला में जलदाय विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को नियमित पेयजल आपूर्ति करने की बात कही। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की नियमित आपूर्ति की जा रही है। पूर्व सांसद ने गांव 7 जीबी में ग्रामीणों के साथ जलदाय विभाग द्वारा चलाए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव मसानीवाला में निर्माण कार्य की धीमी गति पर चिंता जाहिर की और संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष सुथार, भाजपा किसान मोर्चा के जसविंदर सिंह बराड़, ग्रामीण पवन बारूपाल, अनिल शर्मा, जसपाल सिंह, रामकुमार बारूपाल, आशाराम गोयल व रतना राम सहित अन्य गणमान्य नागरिक साथ रहें।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:40 pm

लखनऊ सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों का हल्लाबोल प्रदर्शन:60244 भर्ती में पारदर्शिता पर उठाए सवाल, स्कोर कार्ड जारी न करने पर अभ्यर्थी नाराज

लखनऊ के इको गार्डन में 2023 सिपाही भर्ती के अभ्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। 60244 पदों पर भर्ती की लिस्ट जारी हो चुकी है। नाराज अभ्यर्थियों ने इको गार्डन में भर्ती बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा योगी सरकार में बनी पुलिस सिपाही नियमावली 2017 का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रदर्शन में शामिल हुए अविनाश राव ने बताया कि वह मेरठ से आए हैं। 2023 पुलिस भर्ती में 2015 की नियमावली को फॉलो किया जा रहा है। जबकि 2017 में योगी सरकार के द्वारा नई नियमावली लाई गई थी । भर्ती बोर्ड के द्वारा नई नियमावली को दरकिनार करके भर्ती की जा रही जो कि नियमों के विरुद्ध है। नई नियमावली में मेडिकल के लिए सीटों से अधिक अभ्यर्थी बुलाए जाते हैं अगर कोई अभ्यार्थी मेडिकल में फेल होता है तो अन्य अभ्यर्थी को अवसर मिलेगा। मगर बोर्ड के द्वारा पुरानी नियमावली को फॉलो किया जा रहा है जिसमें सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थी होते हैं यह नियम के खिलाफ है। स्कोर कार्ड जारी करने की मांग अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी प्रमुख रूप से दो मांग है एक यह की भर्ती बोर्ड के द्वारा सभी लोगों का स्कोर कार्ड जारी किया जाए। स्कोर जानना हम अभ्यर्थियों का संवैधानिक अधिकार है। इस मांग को लेकर हम लोग कई बार भर्ती बोर्ड के चक्कर लगा चुके हैं मगर सुनवाई नहीं हो रही है। दूसरी मांग यह है कि मेडिकल और भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में 2017 की नियमावली का पालन किया जाए ताकि विफल अभ्यर्थियों की जगह दूसरे अभ्यर्थियों को अवसर मिल सके। भर्ती की पारदर्शिता पर उठाए सवाल स्कोरकार्ड जारी न करने पर भर्ती की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। परीक्षा देने वाला हर छात्र यह जानना चाहता है कि उसे कितने मार्क्स मिले। भर्ती बोर्ड के द्वारा यह कहा गया था कि जैसे ही भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी स्कोर कार्ड दे दिया जाएगा। विगत मार्च के महीने में भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के द्वारा सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी गई की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। फिर हमने स्कोर कार्ड की डिमांड किया तो अध्यक्ष टाला मटोली करते हुए नजर आए। अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) से नाराज अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए। अभ्यर्थियों ने स्पष्ट कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष की ओर से हमारे किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। जब तक हमारी सुनवाई नहीं होती है उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए अभ्यर्थी इको गार्डन में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:38 pm

अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समाज का विरोध:बलरामपुर में पैदल मार्च निकालकर पुलिस से की मुकदमा दर्ज करने की मांग

बलरामपुर में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च निकाला। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। फिल्ममेकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। तुलसीपुर थाने में कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई। सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि कश्यप का बयान समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाता है। इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी समाज का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह विरोध मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कश्यप द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी के बाद शुरू हुआ है। देश के कई हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:37 pm

बूंदी में 120 टन अवैध बजरी जब्त:ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत एक आरोपी गिरफ्तार, माइनिंग विभाग और पुलिस ने की कार्रवाई

बूंदी पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से कुल 120 टन अवैध बजरी जब्त की। साथ ही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार मिश्रा के निरीक्षण में थाना सदर पुलिस ने विशेष टीम बनाई। थानाधिकारी रमेश चंद आर्य के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने कुम्भा स्टेडियम के पास से एक बिना नंबर की महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी। इसमें बनास नदी से निकाली गई बजरी भरी थी। पुलिस ने महावीर कॉलोनी निवासी जिहान (19) पुत्र जाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया। बजरी के स्टॉक कुम्भा स्टेडियम, नैनवां रोड और छत्रपुरा स्थित संस्कृत स्कूल के पास से जब्त किए गए। माइनिंग विभाग की मदद से कार्रवाई की गई। अवैध खनन का जुर्माना वसूल कर राजकोष में जमा करा दिया गया। कार्रवाई में थानाधिकारी रमेश चंद आर्य के साथ सत्यनारायण, केदार सिंह, राधेश्याम, पांचाराम, कृष्ण कुमार, नेतराम, हरिशंकर और ड्राइवर राजेन्द्र की टीम शामिल रही।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:36 pm

कुवारंती मंडी में खरीद व्यवस्था का जायजा:कलेक्टर ने दिए फसल की तुलाई के बाद तुरंत उठाव के निर्देश, श्रमिकों की संख्या बढ़ाने को कहा

बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने मंगलवार को कुंवारती कृषि उपज मंडी का दौरा किया। उन्होंने मंडी में खरीद व्यवस्था और वेयर हाउस में भंडारण की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने खरीद केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों से फसल की खरीद केवल टोकन के जरिए ही की जाए। कलेक्टर ने वर्तमान में जारी किए जा रहे टोकन की संख्या की जानकारी ली। साथ ही गेहूं, चना और सरसों की अब तक की खरीद और भुगतान की स्थिति की समीक्षा की। वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसल की तुलाई के बाद उसका उठाव तुरंत किया जाए। उठाव में किसी तरह की देरी न हो और समस्या न आए, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। विभिन्न खरीद केंद्रों से गेहूं को वेयर हाउस तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट और एफसीआई की रूचि अग्रवाल भी मौजूद रहीं।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:36 pm

पलवल में राशन डिपो धारक पर गंभीर आरोप:सरकारी सामान बाजार में बेचने का मामला, सरपंच ने रंगेहाथो पकड़ा

हरियाणा के पलवल जिले में एक राशन डिपो धारक के खिलाफ सरकारी राशन को काले बाजार में बेचने का मामला सामने आया है। नागलिया गांव के डिपो धारक सुरेश कुमार के विरुद्ध स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को शिकायत की थी। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि उन्होंने डिपो धारक को सरकारी राशन को बेचने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने तुरंत गाड़ी जब्त कर पुलिस को सूचित किया। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री राजेश नागर ने स्थानीय पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। मंत्री नागर ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। नियमों के साथ खिलवाड़ उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार में किसी को भी नियमों के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार ने राशन वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया है। इससे लोगों को समय पर राशन और तेल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। कामचोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी अपनी शिकायत लेकर उनसे कभी भी मिल सकता है। उनकी नायाब सैनी सरकार में हेरा फेरी, भ्रष्टाचार और कामचोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है और वह इसे पूरे तरीके से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:36 pm

लखनऊ में बीए की छात्रा ने फांसी लगा दी जान:कमरे में लटका लटका मिला शव, पुलिस कर रही जांच

लखनऊ में बीए की छात्रा का शव सोमवार रात फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह इंदिरानगर मुंशी पुलिया के पास किराए के मकान में रह कर बीए की पढ़ाई कर रही थी।मकान मालिक ने दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने फोन न उठने पर मकान मालिक को दी सूचना बलिया के रसड़ा निवासी सिक्योरिटी गार्ड मुन्ना सिंह की बेटी अमृत सिंह (21) मुंशी पुलिया के पास किराए के मकान में रहती थी।पिता मुन्ना सिंह के मुताबिक उनकी बेटी अमृत बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। सोमवार को फोन न उठने पर मकान मालिक और रूम मेट को पता करने को कहा।रूम मेट ने दरवाजा न खुलने पर मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो बेटी का शव दुपट्टे से बने फंदे के सहारे रोशनदान से लटका था।पुलिस के मुताबिक आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:36 pm

वर्ल्ड अर्थ डे पर रायन स्कूल में विशेष कार्यक्रम:स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक और कविताओं से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जयपुर के जगतपुरा स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में वर्ल्ड अर्थ डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई। इस दौरान स्टूडेंट्स ने पृथ्वी के संरक्षण का संकल्प लिया। स्कूल में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। छोटे बच्चों ने मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कीं। मध्य विंग के स्टूडेंट्स ने पॉट पेंटिंग से अपनी कलात्मकता दिखाई। सीनियर स्टूडेंट्स के लिए कार्बन फुटप्रिंट पर टॉक शो और क्विज का आयोजन हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति गोयल ने स्टूडेंट्स की रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कार भी प्रदान किए। कार्यक्रम में जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के अकादमिक डीन डॉ. दानेश्वर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने स्टूडेंट्स को 3 एम का मंत्र दिया - मास्टर्स (शिक्षकों से जुड़े रहें), मोबाइल (सीमित उपयोग करें) और मस्ती (शारीरिक गतिविधियों का आनंद लें)। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के चेयरमैन डॉ. ए.एफ. पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रेस पिंटो के पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस आयोजन से स्टूडेंट्स को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा मिली।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:35 pm

भाई ने की थी भाई की हत्या, गिरफ्तार:शराब पीने के बाद हुई मारपीट, गमछे से कसा था गला

बांदा के थाना कमासिन क्षेत्र में एक भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 18 अप्रैल की रात की है। ग्राम भीती निवासी संतराम और उसका छोटा भाई रोहित उर्फ दुलारे शराब पीकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान आक्रोश में आकर संतराम ने गमछे से रोहित का गला घोंट दिया। हत्या के बाद संतराम ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने शव को घर से दूर एक पेड़ के नीचे रख दिया। फिर पुलिस को सूचना दी कि किसी ने उसके भाई की हत्या कर दी है। मृतक की मां कल्ली देवी की शिकायत पर 21 अप्रैल को थाना कमासिन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 22 अप्रैल को आरोपी संतराम को ग्राम भीती से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों भाई अक्सर शराब पीकर आपस में झगड़ा करते थे। घटना वाले दिन भी दोनों ने शराब पी रखी थी।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:34 pm

नूंह में जलसा इंतजामिया कमेटी ने लोगों से की मुलाकात:सफल आयोजन पर एसडीएम और चेयरमैन सहित शहर के लोगों का जताया आभार

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में जलसे के सफल आयोजन को लेकर इंतजामिया कमेटी खुश है। इसके लिए कमेटी ने उन तमाम लोगों का आभार जताया है, जिन्होंने इस विशाल आयोजन में अपने-अपने स्तर सहयोग कर भाईचारे की मिसाल को कायम कर एकता का संदेश दिया। इसी क्रम में जलसा इंतजामिया कमेटी के आयोजकों ने मंगलवार को एसडीएम लक्ष्मी नारायण, नगर पालिका के चेयरमैन मनीष जैन सहित प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। जलसे में हिन्दू समाज के लोगों ने दिया एकता का परिचय फिरोजपुर झिरका जलसा इंतजामिया कमेटी के अमीर हाजी शहीद अगोन, हाजी शमशाद ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 21 अप्रैल को समाप्त हुआ मौलाना हजरत साद साहब का तीन दिवसीय जलसा न केवल ऐतिहासिक रहा बल्कि यह जलसा एक मोहब्बत का पैगाम भी था। जिस तरीके से जलसे में हमारे क्षेत्र के हिंदू समाज के लोगों ने एकता का परिचय देकर इसमें सहयोग दिया, वहीं उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द की कड़ी को भी मजबूत बनाने का काम किया। इसी सिलसिले में हमारी कमेटी के सदस्यों ने शहर के मौजूद लोगों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर जलसे को सफल बनाने के लिए तथा उसमें सहयोग करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। अधिकारियों को हदिया खजूर भेंट किये कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम लक्ष्मी नारायण, नगर पालिका चेयरमैन मनीष जैन, थाना प्रबंधक अमन सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें बतौर हदिया खजूर भेंट किए। इसके अतिरिक्त सफाई दरोगा संजय कुमार को कमेटी के सदस्यों ने बतौर हदिया 2100 रुपये की राशि भेंट कर सफाई में योगदान देने के लिए उनका तथा उनकी पूरी टीम का आभार जताकर उनकी हौसला अफजाई की। वहीं एसडीएम व मनीष जैन चेयरमैन ने भी आयोजन कमेटी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर मौलवी रहमुद्दीन, मौलवी अतहर, डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, जिला पार्षद उमर पाड़ला, साबिर सरपंच रनियाला, जफर असलम, हाजी जसमाल, इसराइल मैनेजर, अब्बास सरपंच रवा, मास्टर रफीक, हाजी शमशेर, मास्टर हाजी अय्यूब, ताहिर हुसैन, सलीम खान, हबीब भाई ढोंढ सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:34 pm

एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा:फर्रुखाबाद में जिला सहकारी बैंक में संगोष्ठी, भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताए फायदे

फर्रुखाबाद के जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मुख्यालय में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार की अध्यक्षता में हुई इस संगोष्ठी में भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा मुख्य अतिथि रहे। फतेहचंद वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एक राष्ट्र एक चुनाव को लागू करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि 1951 से 1967 तक देश में एक साथ चुनाव होते थे। राजनीतिक पार्टियों की महत्वाकांक्षाओं के कारण यह व्यवस्था समाप्त हो गई। इससे देश के विकास की गति धीमी पड़ी। उन्होंने बताया कि देश की 80 प्रतिशत आबादी और राजनीतिक दल इस प्रस्ताव के पक्ष में हैं। पीएम की पहल को बताया सराहनीयकोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार ने प्रधानमंत्री की इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों से देश की आर्थिक और प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत हो रही है। बैंक के उपाध्यक्ष डॉ. भूदेव सिंह राजपूत ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव एक आंदोलन है। उन्होंने सरकार से जल्द फैसला लेने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार त्रिपाठी और हिमांशु सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:33 pm

राजस्थान के गर्वित का केसरी 2 में इमोशनल सांग:गर्वित के गाने की धूम, बोला सोचा नहीं था कि म्यूजिक ही उनकी जिंदगी बन जाएगी

झीलों की नगरी उदयपुर के 25 साल के गर्वित सोनी ने मूवी केसरी 2 में अपनी आवाज दी है। उनका गाना इस समय चर्चा में है। गर्वित के इमोशनल सांग पर दर्शकों के आंसु निकल गए। माया नगरी मुंबई में गर्वित ने अपनी सफलता की सीढ़ी चढ़ना शुरू कर दिया है। उदयपुर शहर के रामगिरी स्थित पिक पर्ल टावर में रहने वाले गर्वित सोनी इन दोनों केसरी 2 फिल्म के गानों में दी गई अपनी आवाज से देश भर में चर्चित है। गर्वित ने फिल्म के उस महत्वपूर्ण दृश्य पर अपनी आवाज दी जो पूरी फिल्म का इमोशनल दृश्य दर्शाती है। गर्वित ने दो गाने गए हैं जिसमें एक गाना केसरी टू फिल्म में है और दूसरा इसी के एलबम में टाइटल सांग के रूप में है। सुन यारा सुन यारा सुन ले मन का एक तारा परवरदिगारा और कित्थे गया तू साईं.... गानों में अपनी आवाज देकर अपने सफ़र को आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। उदयपुर से अपनी स्कूलिंग करने वाले गर्वित में बड़ौदा में म्यूजिक का कोर्स किया और फिर मुंबई में अपना बसेरा बना लिया। 3 साल के कड़े संघर्ष और मेहनत के बाद गर्वित को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का रास्ता मिल गया है और उन्हें केसरी 2 मूवी में अपनी आवाज देने का मौका मिला। इतनी बड़ी मूवी में मौका मिलने से गर्वित भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। गर्वित सोनी का कहना है कि उनके पिता बचपन से यही कहते आए कि प्रोफेशन कोई भी चुनिए म्यूजिक को अपनी जिंदगी में जरूर उतरना चाहिए क्योंकि उससे जिंदगी सुकून से चलती है। गर्वित ने शुरुआती दौर में म्यूजिक को पैशन बनाया और फिर इस पैशन को ही प्रोफेशन में बदल दिया। हालांकि गर्वित के कभी सोचा नहीं था कि म्यूजिक ही उनकी जिंदगी बन जाएगी। केसरी 2 मूवी में परवरदिगार गाना फिल्म का टाइटल ट्रैक है लेकिन दूसरा गाना इस पूरी फिल्म की इमोशनल कहानी से दर्शकों को जोड़ता है। दरअसल गर्वित को आवाज देने का मौका उस सीन पर मिला जहां जलियांवाला बाग कांड के बाद लाशों का ढेर बिछा होता है और गर्वित को अपनी आवाज के जरिए उस इमोशनल सीन की कहानी को बयां करना पड़ती है। गर्वित अपनी पूरी लगन और पैशन के साथ में अपनी आवाज में गाना गाते हैं और दर्शकों को इस कदर जोड़ देते हैं कि जब फिल्म में दृश्य के साथ गर्वित की आवाज सुनाई देती है तो आंखों से आंसू निकलने लगते हैं। करीब 3 साल पहले गर्वित ने मुंबई में कदम रखा। लखनऊ के एक युवा से दोस्ती कर गर्वित प्रियांश की जोड़ी बना डाली। गर्वित-प्रियांश की जोड़ी कई सारे गाने बना चुकी है, इस जोड़ी को लगातार एक के बाद एक मौके मिलना शुरू हो गए हैं। मुंबई जैसी बड़ी नगरी में संघर्ष करते हुए कई लोग हिम्मत हार जाते हैं, लेकिन गर्वित का मानना है कि अपनी पूरी लगन और लक्ष्य के साथ यदि काम करते हैं तो मुंबई में सफलता हासिल करना बहुत मुश्किल काम नहीं है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:33 pm

शॉर्ट्स और बनियान पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचा पति:दो साल से लापता हैं पत्नी और छोटा बेटा; पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया

सीहोर में एक व्यक्ति ने पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। अर्जुन मालवीय शॉर्ट्स और बनियान पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें इस हालत में जनसुनवाई से बाहर कर दिया। दरअसल, अर्जुन की पत्नी पिछले दो साल से लापता है और वह उसकी तब से तलाश में जुटा है। 15 साल पहले बिचुली गांव की बबीता से विवाह हुआ था। दंपती के दो बेटे हैं। दो साल पहले बबीता बड़े बेटे को पति के पास छोड़कर छोटे बेटे के साथ मायके गई। वहां से वह अचानक लापता हो गई। अर्जुन ने इछावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पत्नी को किसी और के साथ देखा गयापीड़ित पति का आरोप है कि उनकी पत्नी को मोलगा गांव के किसी शख्स के साथ देखा गया है। पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। अर्जुन ने इछावर तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय और जनसुनवाई में भी शिकायत की, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली। कलेक्टर ने तलाशी के लिए दिया आश्वासनकलेक्टर बालागुरू के. ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पत्नी की तलाश का आश्वासन दिया। उन्होंने आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। अर्जुन का कहना है कि उनकी पत्नी ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:32 pm

कलेक्टर ने स्वास्थ्य भवन में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए:पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण और पृथ्वी को स्वस्थ्य बनाने का​ लिया संकल्प

झालावाड़ में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन विशेष रूप से किया गया। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने स्वास्थ्य भवन परिसर में पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु परिंडे लगाए। कलेक्टर ने पृथ्वी को स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु में सभी विभागों और संगठनों के साथ मिलकर वृक्षारोपण करने की योजना बनाई। क्षेत्रीय वन अधिकारी, असनावर संजू कुमार शर्मा ने पौधा भेंट कर कलेक्टर का स्वागत किया। इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम Our power, Our planet रखी गई है। जिले की विभिन्न रेंजों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें छात्रों द्वारा जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, विचार गोष्ठी और परिंडे बांधने जैसी गतिविधियां शामिल हैं। कार्यक्रम में एडीएम सत्यनारायण आमेटा, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, वनपाल जितेंद्र सिंह और वन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:32 pm

महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, 45 मिनट कानपुर हाईवे जाम:कार के बोनट पर बैठी रही, पुलिस ने समझाया तो चिल्लाई- मेरा पति मुझे परेशान करता है

प्रयागराज में एक महिला ने सोमवार देर रात बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर उसे शांत कराया। जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के बेवफाई से तंग आकर उसने ऐसा किया। उधर, महिला के हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह गाड़ियों के बोनट पर बैठकर शोर मचाते दिख रही है। हालांकि महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। ये मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क के पास का है। रात 9 बजे हंगामा शुरू हुआकानपुर हाईवे पर सोमवार की रात करीब 9 बजे अचानक एक महिला बीच सड़क पर आकर हंगामा करने लगी। वह सड़क से गुजरने वाले गाड़ियों को रोककर उस पर बैठ गई, फिर शोर मचाने लगी। करीब 45 मिनट तक महिला ने राहगीरों को छकाया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शांत करने की कोशिश में जुट गई। लेकिन महिला अपने पति पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ी रही। महिला ने निजी बैंक में कार्यरत अपने पति पर मारपीट व मानसिक प्रताड़ित करने की बात कही। पति पर चोरी-छिपे दूसरी शादी कर वाराणसी में रखने का भी आरोप लगाया। अब हंगामा करती महिला की 2 तस्वीर महिला ने थाने में शिकायत की पुलिस ने काफी मान-मनौव्वल के बाद महिला को थाने लेकर पहुंची। महिला की शिकायत पर पुलिस जांच में मामले की जांच में जुट गई। हालांकि उसके हंगामे का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस मामले में थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि महिला ने अपने पति पर मारपीट के अलावा अन्य आरोप लगाए हैं। हालांकि महिला ने पूर्व में कोई तहरीर नहीं दी थी। महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है। .....

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:32 pm

निजी स्कूलों की मनमानी का विरोध:अवध केसरी सेना ने DM और DIOS से की शिकायत, फीस नियंत्रित करने की मांग

गोंडा में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अवधकेसरी सेना ने आज जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने शिक्षा के व्यवसायीकरण पर गंभीर चिंता जताई। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि निजी स्कूल हर साल फीस में मनमानी वृद्धि करते हैं। स्कूल फीस का भुगतान नकद में लेते हैं। वे ड्रेस, किताबें, आई कार्ड और डायरी अपनी निर्धारित दुकानों से खरीदने का दबाव बनाते हैं। इन दुकानों में कीमतें बाजार से ज्यादा होती हैं। स्कूल परीक्षा शुल्क और समाजसेवा के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूलते हैं। शिक्षक छात्रों को निजी ट्यूशन के लिए मजबूर करते हैं। ट्यूशन न लेने पर छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। परीक्षा में उनके अंक काटे जाते हैं। नाम काटने की धमकीअभिभावकों की शिकायतों को स्कूल प्रशासन अनदेखा करता है। कई बार बच्चों को कक्षा में अपमानित किया जाता है। स्कूल प्रशासन अभिभावकों को बच्चे का नाम कटवाने की धमकी देता है। अवधकेसरी सेना ने स्कूलों की नियमित जांच की मांग की है। फीस नियंत्रण करने की मांगउन्होंने ड्रेस-किताबों की खुली बिक्री की अनुमति और फीस नियंत्रण की मांग की। शिक्षकों की योग्यता की जांच भी मांगों में शामिल है। प्रदर्शन में नीरज सिंह, नील ठाकुर, राघवेंद्र सिंह, रामनरेश पांडेय, आलोक सिन्हा, अमित मिश्रा, शिवेंद्र सिंह बाहुबली, विवेक सिंह और संतोषी सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:31 pm

IAS की पत्नी ने UPSC में हासिल की 76वीं रैंक:कल्पना रावत का तीसरे प्रयास में चयन, पति SDM के पद पर तैनात

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। पीलीभीत के बीसलपुर निवासी कल्पना रावत ने 76वीं रैंक हासिल की है। कल्पना का विवाह बिहार के रोहतास में एसडीएम के पद पर तैनात सूर्य प्रताप सिंह से दिसंबर 2024 में हुआ था। सूर्य प्रताप 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कल्पना ने अपने पति के मार्गदर्शन में आईएएस की तैयारी की। उन्होंने 2024 में परीक्षा दी और मार्च 2025 में साक्षात्कार हुआ। मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के जाजल गांव की रहने वाली कल्पना ने तीसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है। कल्पना की शिक्षा दिल्ली एनसीआर में हुई। उनके पिता किशन कुमार रावत ठेकेदार हैं। भाई सुमित सिंह दिल्ली हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं। परिणाम घोषित होते ही बीसलपुर स्थित ससुराल में जश्न का माहौल है। ससुर बाबूराम गंगवार ने लोगों को मिठाई बांटी।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:30 pm

हिसार में हवाई फायरिंग मामले में 12वां आरोपी काबू:अवैध पिस्तौल बरामद, दहशत फैलाने के लिए ऑटो मार्केट में वारदात

हिसार जिले में सीआईए हिसार ने ऑटो मार्केट स्थित शराब के ठेके के सामने दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करने के मामले में 12वें आरोपी महावीर कॉलोनी के आशीष को गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच अधिकारी ASI प्रवीण कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपी आशीष 24 दिसंबर की शाम ऑटो मार्केट स्थित शराब के ठेके पर हवाई फायर करने की वारदात में शामिल था। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश कोर्ट कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी से एक अवैध पिस्तौल बरामद किया है। शराब ठेके पर नौकरी करता है पीड़ित गौरतलब है कि ऑटो मार्केट हिसार स्थित शराब के ठेके पर नौकरी करने वाले बंप्पा जिला सिरसा के कृष्ण कुमार ने रहना शहर हिसार में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा 24 दिसंबर की शाम 6 बजे के करीब ठेके के सामने हवाई फायर करने के बारे शिकायत दी थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ऑटो मार्केट हिसार में शराब ठेका पर नौकरी करता है। बाइक पर सवार होकर आए तीन लड़के 24 दिसंबर 2024 को की शाम वह और बलकार ऑटो मार्केट हिसार स्थिति ठेका पर हाजिर थे कि तीन लड़के मोटर साईकिल पर बैठकर आए और एक लड़के ने पिस्तौल से हवाई फायर किया। तीनों लड़के हवाई फायर करके अपने बाइक को लेकर भाग गए। पुलिस द्वारा मामले से जुड़े 11 आरोपियों को पहले पकड़ा जा चुका है। अब 12वें आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:30 pm

उज्जैन के नागदा में नकाबपोशों ने घर पर की फायरिंग:कांच से आर-पार होते हुए दीवार में धंसी गोली; वीडियो आया सामने

उज्जैन के पास नागदा में मंगलवार सुबह एक घर पर दो नकाबपोशों ने एक के बाद एक दो फायर कर दिए। गोली खिड़की के कांच से आर-पार होते हुए दीवार में जा धंसी। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नागदा में सुबह तड़के करीब 5 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दो लोगों ने घनश्याम तंवर नामक शख्स के घर पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। आरोपियों ने गोली चलाने से पहले आसपास बैठे कुत्तों को भगाया। इसके बाद घर के सामने आकर एक के बाद एक दो गोलियां चलाईं। गोली बाहर की दीवार पर लगे शीशे को चीरती हुई घर की दीवार में धंस गई। इस घटना के बाद से जहां परिवार में डर का माहौल है, वहीं कॉलोनी वाले दहशत में हैं। फरियादी बहादुर ने कहा कि मम्मी ने मुझे सुबह उठाया और कहा कि कोई गोली चला रहा है। सीसीटीवी देखने पर पता चला कि दो लोग थे। जिन्होंने घर पर फायरिंग की है। गाड़ी निकालने की बात को लेकर हुए विवाद और पुरानी रंजिश के चलते हमारे घर पर हमला किया गया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें दोनों आरोपी खुलेआम फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:29 pm

न्यूज पेपर हॉकर के बेटे ने क्रेक किया UPSC:बोकारो के राजकुमार ने किया कमाल, जमशेदपुर के ऋत्विक को मिले 115वीं रैंक

UPSC ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है। कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम मेरिट लिस्‍ट में शामिल है। मेरिट लिस्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज की गई है। इसमें झारखंड के जमशेदपुर से ऋत्विक को 115वीं रैंक मिली है। वहीं, बोकारो के राजकुमार महतो ने 557वीं रैंक हासिल की है। राजकुमार महतो के पिता अखबार बेचते हैं। वो चास प्रखंड स्थित तियाड़ा गांव में रहते हैं। वहीं, ऋत्विक लोयोला स्कूल, जमशेदपुर के पूर्व छात्र रहे हैं। इन्होंने यूपीएससी-2023 भी क्रेक किया था और आईपीएस के लिए चुने गए थे। फिलहाल वो ट्रेनिंग कर रहे हैं। किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल से ग्रेजुएशन कियाऋत्विक ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लोयोला स्कूल से की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल से ग्रेजुएशन किया। वे दिल्ली से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और 2023 में उन्होंने परीक्षा क्रेक की थी। जीजीपीएस स्कूल से की प्लस टू तक की पढ़ाईराजकुमार महतो एक साधारण लेकिन जुझारू परिवार से आते हैं। उनके पिता रामपद महतो कभी दर्जी का काम करते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण बाद में उन्होंने अखबार बेचने का कार्य शुरू किया। तमाम कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाने का सपना नहीं छोड़ा। राजकुमार ने बताया कि उनकी प्लस टू तक की पढ़ाई चास स्थित जीजीपीएस स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से स्नातक और इग्नू से एमए की पढ़ाई पूरी की। सिविल सेवा में जाने का सपना उन्होंने शुरू से देखा था। दिल्ली में ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की। यूपीएससी की यह उनकी तीसरी कोशिश थी। दूसरी बार वे इंटरव्यू तक पहुंचे थे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:28 pm

नीलामी के लिए रखे 35 बाइक-कार जले:धमतरी पुलिस लाइन में जब्त गाड़ियों में आग, 2KM ऊपर तक उठा धुआं; दमकल टीम ने पाया काबू

धमतरी जिले में पुलिस लाइन में रखे जब्त गाड़ियों में अचानक आग लग गई। ये सभी वाहन अपराध से संबंधित मामलों में जब्त किए गए थे। इन वाहनों की जल्द ही नीलामी की जानी थी। लेकिन अचानक आगजनी की घटना घटी। रुद्री थाना क्षेत्र का मामला है। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते करीब 35 गाड़ियां जलकर राख हो गए, इनमें कार और बाइक दोनों शामिल है। आग की लपटें 2 किलोमीटर तक ऊंची उठीं कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। मौके पर तुरंत दमकल की टीम को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से पुलिस विभाग को भारी नुकसान हुआ है। 2 किलोमीटर दूर से दिख रही थी लपटे रुद्री इलाके में पुलिस लाइन रक्षित आरक्षित केंद्र में कंडम किए गए वाहनों को रखा गया था। आग की लपटे करीब 2 किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रही थी। तुरंत सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बड़ी मशक्कत से काबू में पाया गया। घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी एसपी सूरज सिंह परिहार, एएसपी मणि शंकर चंद्रा सहित डीएसपी और और आर आई घटना स्थल पर पहुंचे। बता दे पुलिस लाइन के जस्ट बगल में जिला सेनानी लाइन है। जहां पर अग्निशमन वाहन भी रखे हुए थे। 35 कार और मोटरसाइकिल जले आग ज्यादा होने के कारण दमकल की टीम को एक वाहन से आग नही बुझी तो दूसरी वाहन भी लाना पड़ा। एसपी मणि शंकर चंद्र ने बताया कि आग पर काबू में पा लिया है। पुलिस लाइन के मैदान में करीब 35 कार और मोटरसाइकिल वाहन में आग लगी है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:28 pm

इंस्पेक्टर के बेटे यूपीएससी में चयनित, 130वीं रैंक:मूल रूप से बदायूं के रहने वाले हैं अभिनव शर्मा, पिता हैं मेरठ के देहली गेट थाने में तैनात

मेरठ के देहलीगेट थाने के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा के बेटे अभिनव शर्मा का यूपीएससी में चयन हुआ है। अभिनव शर्मा की ऑल इंडिया में आई 130वीं रैंक आई है। अभिषेक शर्मा ने सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक किया हुआ है। वे मूल रूप से बदायूं के रहने वाले हैं। यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर रमेश चंद शर्मा के परिवार में पत्नी शालिनी शर्मा गृहणी हैं। दो बेटे अभिषेक और अभिनव हैं। परिवार वर्तमान में बरेली में रहता है। अभिनव शर्मा के परिवार के ज्यादातर लोग पुलिस में हैं। अभिनव शर्मा को चौथे प्रयास में ये सफलता मिली। उन्होंने बिना कोचिंग के सफलता पाई है। तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। अभिनव को हिंदी साहित्य पसंद है। अभिनव के बड़े भाई अभिषेक शर्मा बरेली में डॉक्टर हैं। दादा खूबराम शर्मा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक हैं।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:27 pm

जयपुर में दो भाइयों के घरों में 30-लाख की चोरी:खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे, हॉल में सो रहा था परिवार

जयपुर में दो भाइयों के घरों से 30 लाख रुपए के गहने-कैश चोरी का मामला सामने आया है। खिड़की की ग्रिल तोड़कर बदमाश दोनों मकानों के अंदर घुसे थे। वारदात के दौरान चोरी वाले दोनों मकानों के हॉल में परिवार के मेंबर सो रहे थे। मुहाना थाने में पीड़ित भाइयों की ओर से चोरी की शिकायत दी गई है। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया- चोरी की वारदात कल्याणपुरा मुहाना निवासी मोहन लाल व उनके पड़ोस में रहने वाले भाई के घर हुई। सोमवार रात को दोनों ही घरों में मौजूद परिवार के मेंबर हॉल में सो रहे थे। देर रात बदमाशों ने चोरी की नीयत से दोनों मकानों को निशाना बनाया। खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे। मोहन लाल के मकान से बदमाशों ने 5 लाख रुपए कीमत के गहने और 85 हजार रुपए कैश चुराया। उनके भाई के मकान से 22 लाख रुपए कीमत के गहने और 2.50 लाख कैश चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह जागने पर दोनों परिवार को घरों में चोरी होने का पता चला। चोरी की सूचना पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित भाइयों की शिकायत लेकर सबूत जुटाए। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि दोनों मकानों में चोरी से पहले रेकी की गई है। परिवार के सदस्यों की मौजूदगी के बाद भी खिड़की की ग्रिल काटकर बदमाश उन्हीं कमरे में घुसे, जिसमें गहने-कैश रखे थे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:27 pm

फतेहाबाद के अजय ने UPSC में पाई 895वीं रैंक:छह महीने पहले ही लगे थे ग्राम सचिव, सोशल मीडिया से रहे दूर

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव ढाणी गोपाल निवासी करीब 24 वर्षीय अजय कोलिया ने यूपीएससी की परीक्षा में 895वां रैंक हासिल किया है। अजय कोलिया फिलहाल फतेहाबाद जिले के ही जाखल ब्लॉक में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वह छह महीने पहले ही ग्राम सचिव नियुक्त हुए थे। अजय बेहद साधारण परिवार से हैं। उनके पिता खेतीबाड़ी करते हैं। अजय ने अपनी ननिहाल हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव हैबतपुर के आर्य पब्लिक स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की है। इसके बाद वह नारनौंद के टैगोर स्कूल में 12वीं कक्षा तक पढ़े। इसके बाद हिसार के गवर्नमेंट कॉलेज में बीए की परीक्षा पास की। इसके बाद कुरुक्षेत्र से नॉन अटेंडिंग तरीके से एमए भी की है। उन्होंने दिल्ली के दृष्टि कोचिंग कैंपस से तीन महीने मेन्स व दो महीने इंटरव्यू में फ्री कोचिंग भी हासिल की है। अजय के परिवार में माता-पिता व छोटा भाई विकास है। छोटा भाई विकास हरियाणा पुलिस में है। ढाणी में रहता है परिवारअजय के पिता बसाऊ राम पांच एकड़ में खेती करते हैं। परिवार ढाणी गोपाल में खासा पठाना-डूल्ट रोड पर खेत में बनी ढाणी में रहता है। मां सुनीता देवी गृहिणी हैं और पिता का खेती में भी हाथ बंटाती है। बिना खर्ची-बिना पर्ची के मिली थी दोनों भाइयों को नौकरीअजय बताते हैं कि छह महीने पहले वह दोनों सरकारी नौकरी लगे थे। उनका ग्राम सचिव में नंबर लगा और विकास हरियाणा पुलिस में लगा था। दोनों को बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरी मिली थी। इससे पहले ग्रुप-डी में भी सेलेक्शन हुआ था, लेकिन तब नौकरी ज्वाइन नहीं की थी। साल 2021 से कर रहे तैयारीअजय बताते हैं कि वह साल 2021 से यूपीएससी की तैयारी करते हुए एग्जाम दे रहे हैं। यह उनका तीसरा प्रयास था। लास्ट इयर में इंटरव्यू में रह गए थे। इस बार 895वां रैंक मिला है। अजय ने बताया कि आईएएस या आईपीएस में तो नहीं, लेकिन आईआरएस में उनका चयन आसानी से हो जाएगा। ननिहाल का रहा सबसे अधिक योगदानअजय बताते हैं कि वह मात्र आठ साल की उम्र में ही अपनी ननिहाल गांव हैबतपुर रहने चले गए थे। वहां पर नाना रामभगत सरोहा व नानी राजपति देवी ने उन्हें पढ़ाई के प्रति पूरा योगदान दिया। उनके मामा डॉ.जयपाल सरोहा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। दैनिक भास्कर ने भी किया मोटिवेटअजय ने कहा कि उनकी सक्सेस में दैनिक भास्कर का भी अहम रोल है। उनके नाना के घर दैनिक भास्कर अखबार आता है। उन्होंने अपने मोबाइल में दैनिक भास्कर एप भी डाउनलोड की हुई है। दैनिक भास्कर में रोजाना मोटिवेशनल स्टोरीज आती हैं, उनको देखकर प्रेरणा मिलती थी। गांव हैबतपुर में स्कूल डायरेक्टर सतपाल आर्य और हरपाल श्योराण ने भी खूब योगदान दिया। वह स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में भाग लेने के लिए लेकर जाते थे। इससे हमारा मनोबल बढ़ता रहा।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:27 pm

शाजापुर नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन:समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज कहा- चुंगी वसूली का बहाना बना रहे अधिकारी

शाजापुर नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को हर महीने वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। मंगलवार को दोपहर 3 से 4 बजे के करीब कर्मचारियों ने नगरपालिका के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने समय पर वेतन की मांग को लेकर नारेबाजी की। सफाई कर्मचारी सावन ने बताया कि नगरपालिका चुंगी वसूली का बहाना बनाकर वेतन रोक रही है। दो अप्रैल को चुंगी की राशि आ चुकी है। फिर भी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि वेतन नहीं मिलने तक काम नहीं करेंगे। कर्मचारियों का आरोप है कि नई परिषद और सीएमओ के कार्यकाल में उन्हें वेतन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस मामले में नगरपालिका सीएमओ मधु सक्सेना ने कहा कि वेतन में देरी हुई है। उन्होंने जल्द ही सफाई कर्मचारियों को वेतन देने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:26 pm

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत:पैर कटकर हुआ अलग, इलाज के दौरान तोड़ा दम

भिलाई में खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई के सामने सड़क पार कर रही एक महिला को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में महिला का पैर कट गया। उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान भानुप्रिया साहू (32 साल) के रूप में हुई है। वो राजनांदगांव के तुमड़ीबोर्ड की रहने वाली थी। भिलाई खुर्सीपार में उसका मायका था। कुछ दिन पहले ही गर्मी की छुट्टियों में वो अपने बच्चों को लेकर अपने पिता के घर आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भानुप्रिया कुछ सामान लेने के लिए जा रही थी। मंगलवार 22 अप्रैल की दोपहर 12.30 बजे वो आईटीआई के सामने से सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक आ गया और उसने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक का पहिया महिला के पैर से गुजर गया, इससे उसका पैर कटकर अलग हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डायल 112 में कॉल किया। पुलिस ने एंबुलेंस में महिला को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा। यहां उसका उपचार शुरू किया गया। डॉक्टरों ने देखा कि महिला एक पैर पूरी तरह से कटकर लटक रहा है। उसका खून काफी बह गया था। इससे पहले की प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया जाता महिला ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक व उसके चालक की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:23 pm

अपर कलेक्टर ने 52 आवेदकों की सुनी समस्याएं:भूमि पट्टे से लेकर संबल कार्ड तक दिए कार्रवाई के निर्देश

मंदसौर में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया, सुशासन भवन सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एकता जायसवाल ने 52 आवेदकों की समस्याओं पर सुनवाई की। माल्याखेड़खड़ा के निवासी रवि ने आवासहीन भूमि के पट्टे के लिए आवेदन किया। दशपुर कुंज के दीपक सोनी ने अभिलेखागार से नकल प्राप्त करने का आवेदन दिया। आक्याउमाहेड़ा के शंकरलाल ने भूमि पट्टे में नाम सुधार की मांग की। डीएसओ को जांच के बाद भुगतान के निर्देशसिंदपन निवासी राजेंद्र कुमार ने गेहूं उपार्जन की राशि के लिए आवेदन किया, जिस पर डीएसओ को जांच के बाद भुगतान के निर्देश दिए गए। धामनिया के बादल ने संबल कार्ड की सहायता राशि के लिए आवेदन किया, जिसे जनपद पंचायत सीईओ को भेजा गया। डिगांवखुर्द की ज्योति ने जमीन पर कब्जा दिलाने का आवेदन दिया। नामांतरण से जुड़े आवेदन भी शामिलजनसुनवाई में अन्य महत्वपूर्ण मामलों में गौचर और मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वेतन भुगतान, मकान का रिकॉर्ड, खाद्यान्न पर्ची, आर्थिक सहायता और नामांतरण से जुड़े आवेदन शामिल थे। अपर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने तहसीलदार, डीएसओ और जनपद पंचायत सीईओ को विभिन्न मामलों में कार्रवाई के लिए विशेष निर्देश जारी किए।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:22 pm

पलवल में वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत:चेहरा कुचला मिला, शादी से लौट रहे युवक ने देखा शव

पलवल जिले के अलीगढ़ रोड पर पेलक गांव के मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक करीब 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ मिला। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने शादी से लौटते समय देखा शव जानकारी के अनुसार गांव पेलक के पवन कुमार ने दी में बताया कि वह शादी समारोह में जनरेटर लगाने का काम करता है। 22 अप्रैल की सुबह सिकरी गांव से लौटते समय उसने सड़क किनारे एक शव देखा। उसने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी। चांदहट थाना प्रभारी हरी किशन के मुताबिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव को पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने पवन कुमार के बयान पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के पुलिस थानों को सूचना भेज दी गई है। पुलिस का कहना है कि पहले मृतक की पहचान जरूरी है। इससे यह पता चल सकेगा कि वह कौन था और कहां से आ रहा था।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:22 pm

रोहतक में एमडीयू वीसी के खिलाफ इनसो पहुंचा थाने:ढाई करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप, वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. राजबीर सिंह पर घोटाले का आरोप लगाते हुए इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल व अन्य सदस्य पीजीआई थाना पहुंचे और मामले में थाना प्रभारी को शिकायत दी। इनसो छात्र संघ ने मामले में केस दर्ज कर वीसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि एमडीयू जनता के पैसे से चलता है, क्योंकि यूनिवर्सिटी को कोई सरकारी ग्रांट नहीं मिलती। प्रदीप देशवाल ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी में वीसी ने लूट मचा रखी है। जनता के पैसों का दुरुपयोग करने के साथ ही लूटने का काम किया जा रहा है। जिसके सबूत अब उनके पास आ गए है। ऑडिट रिपोर्ट में हुआ घोटाले का खुलासाप्रदीप देशवाल ने बताया कि एमडीयू में कई करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा सरकार की ऑडिट रिपोर्ट में उजागर हुआ है। यह सारी चीजें ऑन रिकॉर्ड हो चुकी है। ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर पीजीआई थाने में शिकायत दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू होगी। घोटाले में प्रोफेसर व एक्जीक्यूटिव काउंसिल के लोग शामिलप्रदीप देशवाल ने बताया कि एमडीयू में करीब ढाई करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है, जिसमें एक्जीक्यूटिव काउंसिल के कुछ लोग व कुछ सीनियर प्रोफेसर भी शामिल है। उनकी जिम्मेदारी थी एमडीयू के पैसों को बचाना, लेकिन वो लोग करोड़ों रुपए के गबन मामले में शामिल रहे। यह बात सरकारी आंकड़ों में सामने आई है। आपराधिक मुकदमा होना चाहिए दर्ज प्रदीप देशवाल ने बताया कि घोटाला करीब ढाई करोड़ रुपए का है। ऑन रिकॉर्ड जिन लोगों के हस्ताक्षर रिपोर्ट पर है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। इनसो छात्र संघ पहले भी कई बार इस मुद्दे हो उठा चुका है और अब सरकारी ऑडिट व सरकारी संस्थाओं ने उनकी बात पर मोहर लगाने का काम किया है। इस मामले में आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए था, जिसके लिए शिकायत दी है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:21 pm

दादरी की दो बेटियों ने UPSC में पाई सफलता:स्वाति फोगाट को 306 वां, अंकिता को 337 वां रैंक मिला; दूसरे प्रयास में पास हुई

चरखी दादरी की दो बेटियों ने यूपीएससी में शानदार प्रदर्शन किया है। जिले के गांव मोड़ी निवासी स्वाति फोगाट और गांव धनासरी की बेटी अंकिता श्योराण ने यूपीएससी में अपना परचम लहराया है। स्वाति को 306 वीं रैंक और अंकिता को 337 वीं रैंक मिली है। दोनों बेटियों की सफलता पर उनके गांव और परिवार में खुशियों का माहौल है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्वाति ने दूसरे प्रयास में पाई सफलताबता दें कि गांव मौड़ी निवासी स्वाति फोगाट ने दूसरा प्रयास में 306 वां रैंक हासिल किया है। पिता रमेश फोगाट ने बताया कि स्वाति की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई और बाद में राई स्पोर्टस स्कूल से 12वीं पास की। कमला नेहरू कॉलेज दिल्ली से ज्योग्राफी ऑनर्स में बीए करने के बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस से एमएससी ज्योग्राफी करने के बाद नेट और जेआरएफ क्वालीफाई किया है। स्वाति फोगाट इस समय वनस्थली जयपुर से पीएचडी कर रही हैं। अब उन्होंने दूसरे प्रयास में 306 वां रैंक हासिल करते हुए सफलता प्राप्त की है। करीब 27 वर्षीय स्वाति के पिता रमेश फोगाट डीपीई पद से रिटायर्ड हैं और माता सुदेश देवी गृहिणी हैं। जबकि स्वाति का छोटा भाई जतीन फोगाट नूंह के नल्लहड़ कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है। पिता ने बताया कि स्वाति ने अपने दादा प्रताप सिंह नंबरदार से प्रेरणा सिविल सर्विस में जनसेवा करने का फैसला लिया। पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद सफलता नहीं मिली तो भी हार नहीं मानी। दूसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है। पिता ने बताया कि बेटी की सफलता से वो गदगद हैं। स्वाति ने उन्हें जीवन की सबसे बड़ी खुशी दी है। अंकिता को भी दूसरे प्रयास में मिली है सफलताअंकिता श्योराण जिले के गांव धनासरी निवासी विजेंद्र श्योराण की बेटी है। उनकी शादी महेंद्रगढ़ जिले में हुई है। उसने प्रथम प्रयास में असफल होने के बाद दूसरे प्रयास में बिना किसी कोचिंग के 337 वीं रैंक के साथ पास की है। अंकिता श्योराण ने अपनी दसवीं की पढ़ाई डीएवी स्कूल महेंद्रगढ़ से और 12वीं की पढ़ाई आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ से की। अंकिता श्योराण बचपन से ही बहुत होनहार विद्यार्थी रही है। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद बिना किसी कोचिंग के रोहतक पीजीआई से एमबीबीएस की परीक्षा गोल्ड मेडल से पास की। एमबीबीएस करते ही आरएमएल अस्पताल दिल्ली से एमडी मेडिसिन से पास की। उनके दादा डॉ उमेद सिंह रिटायर्ड वीएलडी, पिता विजेंद्र श्योराण रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी और माता कमलेश श्योराण अध्यापिका हैं।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:20 pm

हरियाणा कांग्रेस MLA विनेश फोगाट प्राइज मनी-प्लांट CM मंजूरी:दोनों फाइलों पर हुए सैनी के साइन हुए; खेल विभाग 4 करोड़, HSVP प्लाट देगा

हरियाणा कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को प्राइज मनी के चार करोड़ और एचएसवीपी के प्लॉट देने की सीएम नायब सैनी ने मंजूरी दे दी। सीएम सैनी ने दोनों फाइलों पर अपने साइन कर दिए। अब स्पोर्ट्स विभाग की ओर से विनेश फोगाट को चार करोड़ रुपए दिए जाएंगे। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से एक प्लॉट दिया जाएगा। विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में विनेश रजत पदक जीतने से चूक गईं थीं। उस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि विनेश हरियाणा की बेटी हैं। उनकी उपलब्धि को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर माना जाएगा। जो पुरस्कार रजत पदक विजेता दिया जाता है, वे सारे सम्मान विनेश को दिए जाएंगे। सरकार ने विनेश को 3 ऑप्शन दिए थे बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से विनेश फोगाट को दो प्राइज मिलने वाले हैं। उनमें 4 करोड़ रुपए का कैश के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) का एक महंगा प्लॉट भी शामिल है। CM नायब सैनी ने विनेश को इनाम पाने के 3 ऑप्शन दिए थे, जिसमें से विनेश ने खेल विभाग को चिट्ठी लिखकर 2 विकल्प चुने। पेरिस ओलिंपिक में बाहर हुई थीं विनेश विनेश 2024 के पेरिस ओलिंपिक में फाइनल मुकाबले तक पहुंची थीं, लेकिन 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से वह फाइनल मुकाबला खेलने से पहले ही बाहर हो गईं। इसके बाद CM नायब सैनी ने विनेश का सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान करने का ऐलान किया था। हालांकि, जब कुछ नहीं मिला तो विनेश ने विधानसभा के बजट सत्र में कहा था कि सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडल के बराबर सम्मान देने की घोषणा की थी। 8 माह बीत गए, लेकिन कुछ नहीं मिला। विधानसभा में खुद विनेश फोगाट ने प्राइज का उठाया था मुद्दा... 1. CM ने कहा था- सिल्वर मेडल का सम्मान देंगे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट अपने गांव में बने स्टेडियम में बिजली, पानी और कोच की सुविधा नहीं होने का मुद्दा उठा रही थीं। ऐसे में बीजेपी के कुछ विधायकों ने उनके दावे को गलत बताया। इसके बाद विनेश ने सीएम सैनी से ही सवाल कर दिया। विनेश फोगाट ने कहा, मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि उन्हें सम्मान दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विनेश ने कहा, जब मैं पेरिस गई तो फाइनल में पहुंची। उसके बाद जो हुआ वो परमात्मा की मर्जी थी, और मैंने उसे स्वीकार कर लिया है। उस समय कई बातें की गईं, हमारे सीएम ने ऐलान किया था कि विनेश हमारी बेटी है और उसे सिल्वर मेडल का सम्मान दिया जाएगा। 2. 'आपकी जुबान मतलब पक्का वादा' विनेश ने आगे कहा, आज सदन में आप भी बैठे हैं मैं भी बैठी हूं। लोगों को पता होना चाहिए कि सच्चाई क्या है। आपने अपना वादा पूरा नहीं किया है। सर आपके सभी विधायक बोल रहे हैं कि आपकी जुबान मतलब वादा पक्का। मैं आपको वही दिखा रही हूं कि आपका वादा अधूरा है और आपको पूरे सदन के सामने यह बताना चाहिए। आपने जो सम्मान देने की बात की थी वह हमें अच्छा लगा था। सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा था। यह बात पैसे की नहीं है सम्मान की है। प्रदेश में मुझे कई लोग बोलते हैं कि आपका तो कैश अवॉर्ड आ गया। तो मैंने उन्हें कहती हूं कि न आपका आया न मेरा आया। हम मिलकर यही लड़ाई लड़ेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:20 pm

कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न रोकने के लिए बने सख्त नियम:डीएम बोलीं- हर कार्यालय में बने आंतरिक शिकायत समिति, नहीं बनाने पर लगेगा 50 हजार जुर्माना

बिजनौर की डीएम जसजीत कौर ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है। डीएम ने स्पष्ट किया कि जिन कार्यालयों में 10 से अधिक कर्मचारी हैं, वहां आंतरिक शिकायत समिति (ICC) का गठन अनिवार्य है। अर्धसरकारी और निजी संस्थानों पर लागू होगा नियम यह नियम सरकारी, अर्धसरकारी और निजी संस्थानों पर लागू होगा। समिति नहीं बनाने वाले नियोक्ता पर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार नियम तोड़ने पर दोगुना जुर्माना देना होगा। यह नियम डॉक्टर, वकील, आर्किटेक्ट, चार्टर्ड एकाउंटेंट, इंजीनियर और बैंकर जैसे पेशेवरों के संगठनों पर भी लागू होगा। साथ ही विश्वविद्यालय, कॉलेज, प्रशिक्षण केंद्र, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी व निजी अस्पतालों को भी इसका पालन करना होगा। सभी कार्यालयों को आंतरिक शिकायत समिति के गठन की जानकारी और प्राप्त शिकायतों की रिपोर्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी को देनी होगी। यह कदम महिला कर्मचारियों के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:19 pm

कैबिनेट मंत्री को अमन बाग होटल की फाइल नहीं मिली:डॉ किरोड़ी सरकार के मामलों में चुप रहे, सरिस्का में होटलों के अवैध कब्जों पर रिव्यू

कैबिनेट मंत्री व अलवर के प्रभारी मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सवा साल में पहली बार अलवर कलेक्ट्रेट में अफसरों की मैराथन मीटिंग ली। जिसमें जिले भर में पानी की समस्या पर अफसरों से जवाब मांगा। अवैध रूप से जमीनों पर कब्जे के मामले में अफसरों से साफ कहा कि सख्ती से कार्यवाही करें। खासकर सरिस्का में बड़े होटलों की ओर से किए गए कब्जे की पुरानी रिपोर्ट पर रिव्यू भी किया। यह भी कहा कि अलवर के चल रहे अमन बाग होटल की फाइल ही नहीं है। अफसरों ने भी ढूंढ़ी लेकिन नहीं मिली। मीटिंग पूरी होने के बाद डॉ किरोडृी ने यह संकेत भी दिया कि जल्दी गैर जिम्मेदार अफसरों का विकेट गिराएंगे। प्रभारी मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अफसरों की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी आधे विभागों की मीटिंग की है। आधे विभाग रह गए हैं। सरिस्का की जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले में रिव्यू किया है। सरिस्का पैलेस व अमन रिसोर्ट पर कोर्ट का स्टे बताया गया है। तीन अन्य होटलों के मामले लिटिगेशन में चले गए हैं। मैंने कहा कि लिटिगेशन में जाने मत दें। तुरंत कार्यवाही करें। किसी प्रकार का विवाद नहीं बनना चाहिए। उससे पहले कार्यवाही होनी चाहिए।यही नहीं डॉ किरोड़ी ने कहा कि अमन बाग रिसोर्ट की कलेक्ट्रेट में फाइल तक नहीं है। मैंने कहा उसे ढूंढ़वाओ। इसके अलावा सिलीसेढ़ में अवैध कब्जे व बहाव क्षेत्र में हो चुके निर्माण पर यूआईटी व जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है। चांदोली गांव में दलित परिवार की जमीन पर अवैध कब्जे करने के मामले में किरोड़ी ने कहा कि इसकी शिकायत मिली। अफसरों से जानकारी करेंगे। इसके अलावा डॉ किरोड़ी ने कहा कि उन्होंने आमजन से फोन पर बातें की है। ताकि यह पता चले कि किसानों को बिजली से संबंधित परेशानी कितनी है। उपभोक्ताओं के बारे में जानकारी की है। पीने के पानी की परेशानी को लेकर अफसरों से जानकारी की है। कठूमर से उपभोक्ताओं से बात की। उनकी शिकायत है कि पानी नहीं आ रहा। पाइप लीक हैं। टूंटी टूटी पड़ी है। घटिया काम की शिकायत मिली है। सौ प्रतिशत समाधान की बात गलत है। आगे की मीटिंग के विकेट भी गिर सकते हैं। मीटिंग के समय विधायक रमेश खींची, कांती मीणा, कलेक्टर अर्तिका शुक्ला सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:19 pm

बलरामपुर में ऑपरेशन कवच शुरू:नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने ग्राम सुरक्षा समिति से की बैठक

बलरामपुर में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन कवच की शुरुआत की गई है। थाना हर्रैय्या क्षेत्र के ग्राम लखौरा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में AHTU प्रभारी दुर्विजय सिंह और हर्रैय्या थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य, ग्राम प्रधान, कोटेदार और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और गौ-तस्करी जैसी गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की। अधिकारियों ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा। बैठक के बाद पुलिस टीम ने बॉर्डर से सटे इलाकों में पैदल गश्त की। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है। ऑपरेशन कवच के तहत यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:19 pm

खंडवा में नर्मदा जल परियोजना की पाइपलाइन फूटी, मरम्मत जारी:महिला ने जल संकट को लेकर जनसुनवाई में मांगी इच्छामृत्यु

खंडवा में मंगलवार को फिर से एक बार नर्मदा जल की पाइपलाइन फूट गई। जिसके कारण शहर में सुबह से पानी की सप्लाई बंद रही। नगर निगम के अमले ने पाइपलाइन मेंटनेंस का काम शुरू कर दिया हैं। दावा किया है कि रात तक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा और बुधवार सुबह से पानी की सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी। इस बीच, पानी की मांग लेकर जनसुनवाई में पहुंची महिलाओं ने कलेक्टर को “इच्छा मृत्यु” के लिए आवेदन दे डाला। उनका कहना था कि टैंकर से जो पानी मिल रहा है, वह बेहद गंदा है और उससे जीना दूभर हो गया है। चारखेड़ा स्टेशन के पास फूटी पाइपलाइन इस बार चारखेड़ा रेलवे स्टेशन के सामने पाइपलाइन फूट गई है। नगर निगम के मुताबिक, गर्मी में बढ़ी मांग के कारण पानी का दबाव बढ़ाने के लिए पांच पंप चलाए जा रहे हैं, जिससे पुरानी और कमजोर पाइपलाइन प्रेशर नहीं झेल पा रही और बार-बार लीकेज की समस्या सामने आ रही है। इस लगातार हो रहे लीकेज की वजह से शहर के कई इलाकों में जल संकट बना हुआ है। महिलाओं ने दी इच्छा मृत्यु की अर्जी मंगलवार को जनसुनवाई में टैगोर कॉलोनी की महिलाओं ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता के सामने नाराजगी जाहिर की। अनिता धोत्रे नाम की महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि टैंकर से जो पानी मिल रहा है, वह गंदा और बदबूदार है। कलेक्टर ने जवाब दिया कि “टैंकर से तो पानी मिल रहा है”, इस पर महिला ने दो टूक कहा कि आप पहले वह पानी पीकर दिखाइए, फिर हम भी पी लेंगे। महिलाओं का कहना था कि इस हालात में जीना मुश्किल हो गया है। गुस्साई महिलाओं ने इच्छा मृत्यु के लिए आवेदन सौंपा, जिस पर कलेक्टर ने साइन भी कर दिए।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:18 pm

युवक का शव रख परिजनों ने लगाया जाम:अलीगढ़ में स्वीमिंग पूल में डूबकर हुई थी युवक की मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया है हत्या का आरोप

अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैर बाईपास पर युवक की मौत से नाराज परिवार के लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाया और आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों के हंगामे की सूचना मिलने पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई और उन्होंने परिवार के लोगों को समझाया। लगभग एक डेढ़ घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस के काफी समझाने पर परिवार के लोग शांत हुए और उन्होंने जाम खोला। इसके बाद परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार करने के लिए रवाना हो गए। स्वीमिंग पूल में मिला था युवक का शव देहलीगेट थाना क्षेत्र के नगला मेहताब निवासी 20 वर्षीय रवि सोमवार को अपने दोस्तों के साथ लोधा थाना क्षेत्र के महादेव स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में स्वीमिंग पूल में पड़ा मिला था और उसके दोस्त मौके से गायब हो गए थे। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया था और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। लेकिन परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे थे और उन्होंने युवक के दोस्तों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार के लोगों ने बाईपास पर जाम लगा दिया। पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि युवक के दोस्तों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। मौत को एक्सीडेंट बनाने के लिए आरोपियों ने उसके शव को स्वीमिंग पूल में फेंक दिया और खुद मौके से फरार हो गए। इसलिए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाए। वहीं लोधा थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। परिवार के लोगों ने जो तहरीर दी है, उसके अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। जांच के आधार पर जो भी दोषी मिलेंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:18 pm

UPSC में बिजनौर की डीपीआरओ बनीं IAS:दमनप्रीत अरोड़ा ने तीसरे प्रयास में हासिल की 103वीं रैंक, सेल्फ स्टडी से मिली सफलता

यूपीएससी का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। बिजनौर जिले की डीपीआरओ के पद पर तैनात दमनप्रीत अरोड़ा का चयन यूपीएससी में हो गया है। उन्होंने यूपीएससी की 103 वी रैंक प्राप्त की है। जैसे ही उनके यूपीएससी के सिलेक्शन की सूचना और ऑफिस परिवार के लोगों को मिली तो उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ऑफिस अन्य लोगो ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वालीदरअसल मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली दमनप्रीत अरोड़ा बिजनौर के विकास भवन में जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर 19 दिसंबर 2024 से तैनात है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए दमनप्रीत अरोड़ा ने बताया- वह मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाली हैं और उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। सारी स्कूलिंग चंडीगढ़ से ही की है। साथी घर में उनके माता और पिता हैं साथी एक भाई है माता ग्रहणी है। पिता पंजाब स्टेट में अफसर के पद पर तैनात हैं, जबकि भाई प्राइवेट कंपनी में है। उन्होंने बताया कि यूपीएससी में सफल होने के बाद बताया कि में कॉलेज टाइम से 2017 से तैयारी कर रही थी, उसके बाद जब पीसीएस में सिलेक्शन हुआ 2020 में इसके बाद वह 2021 से जॉब के साथ साथ तैयारी जारी रखी। पूरा श्रेय अपनी मम्मी और पापा और भाई को जब मुझे यह खबर मिली तब मेरे मम्मी पापा मेरे साथ थे। मैंने सबसे पहले मौसी और चाचा को फोन किया, क्योंकि मेरे चाचा पंजाब में एसडीएम है। मैं अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी मम्मी और पापा ओर भाई को देना चाहती हुं, जिस तरह से उन्होंने मुझे सपोर्ट किया है । बिना कोचिंग के पास की परीक्षाजॉब में बिजनौर डीएम मैडम और सीडीओ साहब ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है । जब भी मैंने छुट्टी चाहिए तब मुझे छुट्टी आसानी से मिल गई। उनका कहना है कि उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की है, सेल्फ कोचिंग से ही उन्होंने पढ़ाई की है। इस मुकाम पर पहुंची हैं। उनका सपना आईएस बनने का था । तीसरी बार मुझे सफलता मिली। कभी हार नहीं माननी चाहिएहरियाणा सिविल सर्विसेज भी सफलता प्राप्त की थी, लेकिन वहां ज्वॉइन नहीं किया था। उन्होंने कहा कि एग्जाम बहुत टॉफ़ है, कभी-कभी एग्जाम्स अच्छे होते हैं पर रिजल्ट अच्छा नहीं आता है। हमेशा होप रखनी चाहिए कभी हार नहीं मानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा दिन में पढ़ती थी मैं सुबह जल्दी नहीं उठ पाती थी, तो इसलिए दिन के घंटे को में सही से यूटिलाइज करती थी। सवाल- डीपीआरओ के पद पर रहने के बाद अपने यूपीएससी क्रैक की है, तो कौन-कौन सी समस्या या परेशानी आपको आई ? जवाब- बहुत ही परेशानी फेस करनी पड़ी, क्योंकि डीपीआरओ एक बहुत ही चैलेंजिंग पद है, जिसमें आपको दिन-रात काम करना पड़ता है। बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसके हिसाब से ही मैंने अपने वर्किंग घंटे सिलेक्ट किया और मैं छुट्टी को भी पढ़ने में ही इस्तेमाल किया। इस मामले में डिपार्टमेंट के लोगों ने मुझे बहुत सहयोग किया। सवाल- आईएएस बनने के बाद कौन सी ऐसी समस्या है, जिसे आप समाधान चाहती हैं ? जवाब- मेरे हिसाब से वूमेन पावर है। एन्ड इकोनॉमी बहुत ज़रूरी है। कोई भी वूमेन जब तक उसे इकोनामी पावर नहीं मिलती है। जब तक उनके पास जॉब और पैसा नहीं है तब तक वह रियल इन पावर में नहीं है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:16 pm

नोएडा डिंडन डूब क्षेत्र से हटाया अवैध निर्माण:110 बीघा जमीन पर बने मकान, दुकान और प्लाट तोड़े, 115 करोड़ जमीन की कीमत

नोएडा में अवैध निर्माण को लेकर सख्त एक्शन लिया जा रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन , नोएडा प्राधिकरण और पुलिस फोर्स ने मिलकर करीब 110 बीघा जमीन को अवैध निर्माण मुक्त कराया। ये जमीन सोरखा गांव में डूब क्षेत्र में है। जिस पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर निर्माण कराया जा रहा था। साथ ही यहां कई मकान और दुकान भी बने हुए थे। इनको बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया गया। इस जमीन की कीमत करीब 115 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। प्राधिकरण ने बताया कि नोएडा के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण किया जा रहा है। जानकारी मिलने पर पहले निरीक्षण किया गया। इसके बाद मंगलवार को 50 से ज्यादा कर्मचारी , भारी पुलिस बल और तीन से चार जेसीबी के मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। यहां पक्के मकान तक बने थे। जिनको ध्वस्त करने के दौरान कुछ लोगों ने हल्का विरोध किया। लेकिन भारी पुलिस की बल की मौजूदगी में वे कुछ नहीं कर सके। सोरखा में जिन खसरा नंबर से अवैध निर्माण हटाया गया। उसमें खसरा नंबर 481,420,467,463,469 है। ये सभी हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आते है। यहां और भी अवैध निर्माण किया गया है। जिसको भी जल्द ध्वस्त किया जाएगा। बता दे इसी अवैध निर्माण के चलते दो साल पहले यहां आई बाढ़ में सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा था। ऐसे में अवैध निर्माण को हटाया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:15 pm

चित्रकूट में युवक ने की आत्महत्या:रात में बरामदे में सोने गया, सुबह मफलर से लटकी मिली लाश, पुलिस पता कर रही कारण

चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में जमहिली गांव के 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवम के रूप में हुई है। घटना सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि की है। परिजनों के अनुसार, शिवम ने रात में खाना खाया और रोज की तरह बरामदे में सोने चला गया। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जब शिवम की मां जागीं, तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा कच्चे घर के बरामदे में मफलर से फांसी पर लटका हुआ है। मां ने तुरंत आसपास के लोगों और रैपुरा थाने में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मंगलवार दोपहर एक बजे जिला मुख्यालय में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:15 pm

हाथरस में ट्रांसफार्मर में लगी आग:तेल रिसाव के बाद पकड़ी आग, सप्लाई बंद करवाकर ग्रामीणों ने पाया काबू

हाथरस के मुरसान कोतवाली क्षेत्र में आज एक घटना सामने आई। मुरसान क्षेत्र के गांव दऊदा में एक विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मर से रिसे तेल ने भी आग पकड़ ली, जिससे आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं। घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों को डर था कि कहीं आग आसपास के घरों तक न पहुंच जाए। ग्रामीणों को विद्युत करंट फैलने की आशंका भी थी। सुरक्षा के लिए तुरंत बिजली गुल करा दी गई। आग लगने से बिजली हुई गुलग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को संभाला। उन्होंने मिलकर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। गौरतलब है कि भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। इससे ग्रामीण परेशान हुए।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:14 pm

उचाना के 5 गांवों में 500 एकड़ खेतों में आग:सोलर पैनल को नुकसान, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड और ग्रामीण

हरियाणा के जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव दुर्जनपुर से शुरू हुई आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आग की लपटें दुर्जनपुर, उदयपुर, नचार खेड़ा, दरोली खेड़ा और सुरबरा गांवों तक फैल गई हैं। आग का धुआं 8 से 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है। वहीं मामले की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है, जो कि किसानों के साथ आग बुझाने में जुट गई है। हाई वोल्टेज बिजली लाइन में लगातार फॉल्ट ग्रामीणों के अनुसार करीब 500 एकड़ खेत इस आग की चपेट में आ चुके हैं। खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली लाइन में लगातार फॉल्ट आ रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए आसपास के गांवों के लोग ट्रैक्टर और स्प्रे पंप लेकर मौके पर पहुंचे हैं। फसल अवशेष जलकर राख फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। इस आग से सबसे ज्यादा नुकसान ट्यूबवेल के सोलर पैनलों को हुआ है। साथ ही किसानों के 400-500 एकड़ में खड़े फसल अवशेष भी जल गए हैं। बढ़ती गर्मी और खेतों में मौजूद गेहूं की सूखी फसल के कारण आग तेजी से फैल रही है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:13 pm

गुरुग्राम में मिट्‌टी ठेकेदार से मांगी मंथली:कहा- काम करना है तो मंथली देनी पड़ेगी, विरोध करने पर मारपीट करने वाले तीन पकड़े

गुरुग्राम में मिट्‌टी ठेकेदार से मंथली मांगने और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बंधवाड़ी गांव के रहने वाले अमित भाटी उर्फ बॉबी, ललित व करण के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में 16 अप्रैल को व्यक्ति ने पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी में शिकायत के माध्यम से बताया कि उसने डीएलएफ गार्डन के फार्म हाउस में मिट्टी भरने का ठेका ले रखा है। 15 अप्रैल को वह फार्म पर अपने गाड़ी के ड्राइवरों के साथ मौजूद था। इस दौरान वहां पर एक कार में तीन लड़के आए और काम रोकने के लिए कहा तथा पूछा कि यहां काम कौन कर रहा है। जिस पर उसने उन लड़कों को बताया कि वह अपने भाई के साथ मिलकर यहां काम कर रहा है। मंथली एक्सटॉर्शन मांगी कार सवार युवकों ने उससे कहा कि यहां काम करना है तो मंथली देनी होगी। जब इसने पूछा कि किस बात की मंथली तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-1 में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। इस मामले की जांच अपराध शाखा सेक्टर-43 को सौंपी गई। जिसके बाद पुलिस ने फरीदाबाद रोड पर ट्रैफिक लाइट टी प्वाइंट से तीन आरोपियों को पकड़ लिया। तीनों आरोपी गांव बंधवाड़ी के रहने वाले हैं। तीनों पर पहले भी केस दर्ज पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि आरोपी अमित भाटी पर मारपीट करने, एक्साइज एक्ट सहित विभिन्न अपराधों के छह केस दर्ज हैं। जबकि आरोपी ललित पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास के तहत एक केस तथा आरोपी करण पर मारपीट करने, शस्त्र अधिनियम के तहत दो केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आगामी पूछताछ के लिए आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इनकी गिरफ्तारी से कई मामले खुल सकते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:13 pm

विकास कार्यों में देरी पर ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई:नगर विकास की समीक्षा बैठक में डीएम सख्त, स्वच्छता और अतिक्रमण पर दिए कड़े निर्देश

बाराबंकी में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में नगर विकास विभाग और डूडा के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर पालिका नवाबगंज और जिले की 13 नगर पंचायतों के विकास कार्यों का जायजा लिया। डीएम ने सड़क, नाली, जलापूर्ति, पार्क, टैक्सी स्टैंड और स्कूलों के कायाकल्प की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी बकाया कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। समय सीमा का उल्लंघन करने वाले और लापरवाह ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाने के आदेश दिए। स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़े के निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड की व्यवस्था करने को कहा। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान को निरंतर जारी रखने पर जोर दिया। बाजारों और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए। अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। मत्स्य पालन और अन्य कार्यों के लिए तालाबों की नीलामी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने डूडा विभाग के आवासों के सत्यापन और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने निराश्रित पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में संरक्षित करने और उनके चारे-पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:13 pm

सड़क हादसे में कोंडागांव के सराफा व्यवसायी की मौत:हाइवा ने रॉन्ग साइड जाकर कार को मारी टक्कर, एक घायल; ड्राइवर फरार

कोंडागांव जिले में सड़क हादसे में एक सराफा व्यवसायी की मौत हो गई। सोमवार को रोशन कोटड़िया कार में सवार होकर कोंडागांव की तरफ आ रहे थे तभी तेज रफ्तार हाइवा ने रॉन्ग साइड जाकर उनकी कार को टक्कर मार दी। नेशनल हाईवे 30 पर लंजोड़ा गांव के पास यह हादसा हुआ। कार में 2 लोग सवार थे। व्यवसायी रोशन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे यात्री शेषमल सुराना को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस हाइवा (क्रमांक CG 04 PC 9490) गिट्टी ले कर नारायणपुर से रायपुर जा रही थी और कार (CG 27 N 4033) में दो लोग कांकेर से कोंडागांव आ रहे थे। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। कोंडागांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है। सख्त कार्रवाई की मांग स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही शहर के अंदर सड़कों पर खड़े ट्रकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:13 pm

मोदी की जनसभा के लिए स्कूलों को दिया जाएगा आमंत्रण:करीब 50 से 60 स्कूलों के शिक्षक अपने स्टूडेंट के साथ होंगे शामिल

कानपुर में 24 अप्रैल के सीएसए मैदान में होने जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में उनके भाषण को सुनने के लिए शहर के स्कूल भी आएंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। स्कूलों को आज से निमंत्रण भी भेजे जाने शुरू कर दिए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार 24 अप्रैल को आ रहे हैं। उनके ‘प्रथम आगमन’ की तैयारी के लिए मंगलवार को कानपुर उत्तर भाजपा कार्यालय में शिक्षण संस्थान, शिक्षक प्रकोष्ठ व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पदाधिकारी की बैठक संपन्न हुई। 10-10 विद्यालयों को बुलाने की दी जिम्मेदारी बैठक में तय किया गया कि प्रमुख पदाधिकारी 10-10 विद्यालय से संपर्क करेंगे और उन्हें जनसभा स्थल तक लेकर आएंगे। सभी को अपनी जिम्मेदारी को अच्छे निभाना होगा। विद्यालय के शिक्षकों के साथ उनके बच्चे भी होंगे। इसके लिए जिस तरह से भी लाने की व्यवस्था हो सके हो की जाएगी। करीब 50 से 60 स्कूलों के आने की संभावना जताई गई हैं। जनसभा तक लाने की योजना बनाई विद्यालय परिवार को प्रधानमंत्री की जनसभा में लाने की योजना बनाई गई। इसमें प्रमुख रूप से कानपुर उत्तर के अध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिवाकर मिश्रा एवं कानपुर दक्षिण भाजपा जिले के जिला महामंत्री प्रबोध मिश्रा, परमानंद शुक्ला, अवधेश सोनकर, अजय मोहन, चंद्रशेखर, शिवसागर, मो. जीशान, अंकुर, एके वर्मा, मो. सुहैल सहित कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:13 pm

पाली में तबीयत बिगड़ने 22 साल के युवक की मौत:बिहार छोड़कर पाली कमाने आया था, रात को तबीयत बिगड़ने से मौत

पाली में एक 22 साल के युवक की रात को तबीयत बिगड़ी साथी मजदूर इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।पुलिस के अनुसार बिहार के हरिबोला पोस्त रोता, कुमारखेड़ा मधेपुरा निवासी 22 साल का कल्याण कुमार पुत्र दिनेश ठाकुर 6 अप्रेल को पाली के गुमटी के निकट स्थित एक आइस्क्रीम फैक्ट्री में काम करने के लिए आया था। 21 अप्रेल की सुबह करीब साढ़े तीन बजे वह अपने साथियों के साथ फैक्ट्री में एक कमरे में सो रहा था। अचानक जोर-जोर से खांसने लगा। साथी मजदूर उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मंगलवार को मृतक के परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। चार भाई बहनों में था सबसे बड़ामृतक कल्याण कुमार चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार की आर्थिक हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं थी। ऐसे में अपने चचेरे भाई की पहचान के चलते वह पाली में आइस्क्रीम फैक्ट्री में काम करने आया था। यहां आए उसे अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था कि 21 अप्रेल की रात को तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:13 pm

डॉक्टर बेटे ने UPSC में 832वीं, किसान-बेटे को मिली 954वीं:तन्मय बोला-दादा का सपना था बड़ा अफसर बनूं, चौथे प्रयास में की क्रेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बाड़मेर के सुखराम भुंकर की 448वीं, खेतदान की 689वीं, तन्मय मंसूरिया की 832वीं और लोकेंद्र कुमार की 954वीं रैंक आई है। तन्मय बाड़मेर के जिला हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO) डॉ. बीएल मंसूरिया के बेटे हैं। तन्मय और लोकेंद्र के चौथे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है। लोकेंद्र किसान का बेटा है। तन्मय का कहना है कि मुझे इन चीजों की समझ नहीं थी तब मेरे दादाजी कहते थे कि तुझे बहुत बड़ा अफसर बनना है। उनका सपने को मैंने प्रण कर लिया था। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती गई तब मुझे यूपीएससी को लेकर समझ बढ़ती गई है। तभी मैंने इस लक्ष्य कौ मैंने बना लिया था। मेरे पिता डॉक्टर है और मेरी दो बहनें भी मेडिकल लाइन में है। लक्ष्य हासिल करने करने के लिए आगे बढ़ना होता है। मैं मेहनत करने के साथ आगे बढ़ते गया। शिव निवासी जसे का गांव निवासी किसान हमीरा राम का बेटा लोकेंद्र ने चौथे प्रयास में यूपीएससी क्रेक की है। इनकी प्राइमरी शिक्षा शिव गांव से हुई है। इसके बाद बाड़मेर मदर टेरेसा स्कूल में 10वी-12वीं पास की। ग्रेज्युएशन जयपुर महाराजा कॉलेज से की। इसके तीन भाई इसमें लोकेंद्र दूसरे नंबर का है। तीन बार मिली असफलता तन्मय के पिता बाड़मेर जिला अस्पताल में अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं और तन्मय की दो बहनें मेडिकल पीजी कोर्स कर रही है। जबकि माता केकु देवी गृहणी है। तन्मय बताते हैं कि पहले प्रयास में प्री में असफलता हाथ लगी, दूसरे प्रयास में मेंस में असफलता देखने को मिली और तीसरी बार में इंटरव्यू कॉल होने के बावजूद सफल नहीं हुए. चौथी बार में उसने सफल बनकर लोगों के लिए नजीर पेश कर दी है। वहीं लोकेंद्र का कहना है कि मैंने 2020 में ग्रेज्यूशन कर दी। इसके बाद से लगातार यूपीएससी का एग्जाम दिए चौथी बार में यूपीएससी क्रेक की है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:12 pm

मनरेगा मजदूरी भुगतान को लेकर कौशाम्बी में प्रदर्शन:ग्राम प्रधानों ने डीएम को 400 रुपए मजदूरी समेत 6 मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी में मनरेगा मजदूरी भुगतान को लेकर ग्राम प्रधानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले मंगलवार को प्रधान मंझनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष दीप नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रधानों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी को छह सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। मांग पत्र में मनरेगा कार्यों की मजदूरी और सामग्री का भुगतान प्रमुख मुद्दा रहा। प्रधानों ने मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपए करने की मांग की। कर्मचारियों के लिए अलग से बजट की मांग ग्राम पंचायतों में कर्मचारियों के लिए अलग से बजट की मांग की गई। गौशाला और शौचालयों के केयर टेकर व पंचायत सहायकों के मानदेय का अलग मद से भुगतान करने पर जोर दिया गया। संगठन ने मनरेगा भुगतान प्रक्रिया को ब्लॉक स्तर से हटाकर सीधे ग्राम पंचायतों से कराने की मांग रखी। गौशालाओं के भूसा आपूर्तिकर्ताओं को हलफनामा देने के बावजूद चेक न मिलने की समस्या भी उठाई गई। वहीं प्रधानों ने क्षेत्र और जिला पंचायतों को दी जाने वाली धनराशि सीधे ग्राम पंचायतों को देने की मांग की। जिलाधिकारी ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष दीप नारायण त्रिपाठी, प्रेमचंद, आरती यादव समेत कई गांवों के प्रधान मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:12 pm

मऊ के किसान के बेटे ने रचा इतिहास:प्रियांशु मिश्रा ने UPSC में हासिल की 121वीं रैंक, गांव में जश्न का माहौल

मऊ के मधुबन तहसील के मर्यादपुर गांव में एक किसान के बेटे ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया है। प्रियांशु मिश्रा ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 121वीं रैंक हासिल की है। प्रियांशु के पिता राजेश मिश्र किसान हैं और माता सुनीता मिश्र गृहिणी हैं। प्रियांशु ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने कक्षा 10 से लेकर बीकॉम तक की पढ़ाई श्रीमती इंदिरा गांधी कॉलेज मर्यादपुर से पूरी की। बाद की पढ़ाई महाराणा प्रताप कॉलेज गोरखपुर से पूरी की। इसके बाद दिल्ली जाकर UPSC की तैयारी की। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित कर जनपद का मान बढ़ाया। लोग बोले-यह हम सबके लिए गर्व की बात मंगलवार को परिणाम घोषित होते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। दर्जनों लोग प्रियांशु के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जिला पंचायत सदस्य अशोक लोहिया और युवा समाजवादी नेता अखिलेश सिंह राठौर ने कहा कि एक किसान के बेटे का IAS में चयन होना पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। इन्होने दी बधाई इस अवसर पर विनय मिश्र, पंकज मिश्र, मनोज मिश्र, बब्बन मिश्र, राजेश मिश्र, सर्वेश यादव छोटू, राजकुमार यादव और विपिन यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:10 pm

4 साल की बच्ची ने स्वच्छता अभियान में लगाई झाड़ू:पीएम के आने से पहले शुरू हुआ शहर में अभियान; क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भी लगाई झाड़ू

कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की थी। जिसके बाद विधायक सुरेंद्र मैथानी, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और महापौर प्रमिला पांडेय ने स्वच्छता अभियान चलाया। 4 साल की बच्ची ने लगाई झाड़ू विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि एकता चौराहा रावतपुर से नमक फैक्ट्री चौराहा तक पड़े हुए कूड़े के ढेरों को उठवाकर अतिरिक्त सफाई कराई। स्वच्छता अभियान के दौरान 4 साल की छोटी बच्ची लशिका हटवाल ने भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। नाला में मिला भराव, नगर आयुक्त से शिकायत अभियान के दौरान नमक फैक्ट्री से एकता चौराहा की तरफ जाने वाला बड़ा नाला भरा हुआ मिला। इसकी सफाई न होने से सीवर भराव बना हुआ था। इसको लेकर विधायक ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार से बात की। जिस पर जल्द सफाई कराने का आश्वासन दिया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने लगाई झाड़ू कंपनीबाग चौराहा पर लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की अभियान के तहत क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और महापौर प्रमिला पांडेय ने सफाई की। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कंपनीबाग चौराहे से स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया। उक्त अभियान लगातार 24 अप्रैल तक पूरे शहर के सभी प्रमुख चौराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं और मंदिरों में चलता रहेगा। पूरे शहर में चलाया जाएगा अभियान महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार पहली बार प्रधानमंत्री बनते ही स्वच्छता को विशेष महत्व दिया था। इस कदम पर उनके स्वागत के लिए पूरे शहर को स्वच्छता व सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सफाई अभियान के दौरान पार्षद नवीन पंडित भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:10 pm

UPSC में उज्जैन के प्रतिक सिसौदिया का चयन:सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले प्रतिक IRS अधिकारी बनेंगे; देशभर में मिली 753वीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है। कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है। उज्जैन के प्रतीक सिसौदिया का भी चयन हुआ है, जिन्हें भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रतीक को देशभर में 753वीं रैंक प्राप्त हुई है। तलवारबाजी सीखी और नेशनल लेवल के प्लेयर बनें प्रतीक उज्जैन के त्रिपति परिसर, नानाखेड़ा क्षेत्र में रहते हैं। उनके पिता कैलाश सिसौदिया पंचायत समन्वय अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि प्रतीक का पालन-पोषण ग्रामीण परिवेश में हुआ। प्रतीक ने उज्जैन के कालिदास ऑक्सफोर्ड स्कूल से पढ़ाई की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए देवास चले गए। इसके बाद उन्होंने तलवारबाजी सीखी और नेशनल लेवल के प्लेयर के रूप में चयनित हुए। पांचवे अटेम्प्ट में UPSC में सिलेक्शन हुआ उज्जैन में सरकारी स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद वे इंदौर गए जहां से उन्होंने स्नातक (BA) की पढ़ाई की। ग्रेजुएशन के बाद प्रतीक दिल्ली चले गए और वहां चार सालों तक UPSC की तैयारी की। प्रतीक को पांचवें प्रयास में सफलता मिली है। जैसे ही चयन की सूचना मिली, परिवार व आसपास के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंचने लगे। प्रतीक की माँ रश्मि सिसौदिया गृहिणी हैं, वहीं उनकी बहन डॉ. कृतिका सिसौदिया एक MBBS डॉक्टर हैं।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:09 pm

सहारनपुर की निगम गौशाला ने बनाया विश्व रिकॉर्ड:महापौर बोले–विश्व की पहली सर्वाधिक गौ-उत्पाद निर्मित करने वाली गौशाला

सहारनपुर नगर निगम सहारनपुर द्वारा संचालित मां शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला ने विश्व स्तर पर इतिहास रच दिया है। ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉडर्स’ ने इस गौशाला को सर्वाधिक गौ-उत्पाद निर्मित करने के लिए विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित किया है। यह उपलब्धि पाने वाली यह गौशाला न सिर्फ देश की बल्कि समूचे विश्व की पहली गौशाला बन गई है जिसे यह गौरव प्राप्त हुआ है। महापौर डॉ.अजय कुमार और नगरायुक्त शिपू गिरि ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर निगम की पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी है। गौशाला के वरिष्ठ प्रभारी एवं मुख्य अभियंता बी. के. सिंह, गौशाला प्रभारी/पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा तथा अपर नगरायुक्त राजेश यादव और मृत्युंजय ने नगरायुक्त शिपू गिरि को कान्हा उपवन गौशाला को प्राप्त विश्व रिकॉर्ड प्रमाण पत्र सौंपा। वरिष्ठ प्रभारी बीके सिंह ने जानकारी दी कि नगर निगम की इस गौशाला ने फरवरी 2025 में 25 गौ-उत्पादों के साथ विश्व रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था। वर्तमान में गौशाला में करीब 30 तरह के गौ-उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें दूध, घी, छाछ के साथ-साथ गोबर से बने प्राकृतिक पेंट, वर्मी कम्पोस्ट, दीये, गणेश-लक्ष्मी व शिव प्रतिमा, गाय-बछड़े की मूर्ति, ओंम, स्वास्तिक, धूपबत्ती, हवन स्टिक, उपले, गौ-काष्ठ, प्राकृतिक गुलाल, पंचगव्य साबुन, सम्भ्रानी कप, राखी, नेम प्लेट, तोरणद्वार, तिरंगा चेस्ट बैज, कमल का फूल, बायो गैस, तथा गौमूत्र से तैयार गौ-अर्क व गोनाइल (प्राकृतिक फिनाइल) जैसे उत्पाद शामिल हैं। गौशाला प्रभारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉडर्स’ के पास 150 से अधिक देशों के विभिन्न क्षेत्रों के रिकॉर्ड संग्रहित हैं और ऐसे में सहारनपुर नगर निगम की यह उपलब्धि बेहद गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि यह प्रदेश की पहली गौशाला है जो अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेच रही है। साथ ही यह आईएसओ सर्टिफाइड गौशाला भी है।वर्तमान में इस गौशाला में कुल 582 गौवंश का पालन-पोषण किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:09 pm

बीकानेर के आदित्य का UPSC में चयन:मेरिट में 96 वीं रैंक नंबर पर, जयपुर में रहकर की पढ़ाई

बीकानेर के आचार्य चौक निवासी आदित्य आचार्य का भारतीय पुलिस सेवा में चयन होना निश्चित हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से मंगलवार को जारी लिस्ट में आदित्य का नाम 96 नंबर है। ऐसे में उसे आईएएस के बजाय आईपीएस बनना तय हो गया है। बीकानेर के आचार्य चौक निवासी चांद रतन आचार्य के पौत्र और अमित आचार्य के बेटे आदित्य ने जयपुर में रहकर ही पढ़ाई की और वर्तमान में भी जयपुर ही है। बीकानेर के आचार्य चौक में रहने वाले आचार्य परिवार में मंगलवार दोपहर से ही बधाईयों का सिलसिला जारी हे। आदित्य ने जयपुर में रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद UPSC एग्जाम की तैयारी भी वहीं से की। आदित्य के पिता अमित आचार्य भी अर्से से जयपुर में ही रह रहे हैं। प्राइवेट नौकरी करने वाले अमित परिवार के साथ जयपुर के मानसरोवर में रहते हैं। आदित्य के चाचा और जलदाय विभाग में श्रमिक नेता बृजराज आचार्य का कहना है कि आदित्य शुरू से ही होनहार था। पढ़ाई में हमेशा अवल्ल रहने वाले आदित्य के मन में आईएएस और आईपीएस बनने का सपना था। आज उसकी मेहनत रंग लाई है। श्रमिक नेता बताते हैं कि उसके माता-पिता ने भी खूब मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचाया है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:09 pm

श्रवण क्षेत्र धाम में पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण:डीएम ने हनुमान वाटिका और शिव प्रतिमा के फिनिशिंग कार्य की समीक्षा की

अम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने श्रवण क्षेत्र धाम का दौरा किया। उन्होंने भगवान श्री राम वाटिका का भ्रमण किया। साथ ही वाटिका के पास स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा के परिसर के फिनिशिंग कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन हनुमान वाटिका का भी जायजा लिया। उन्होंने वहां स्थापित की जा रही हनुमान जी की भव्य प्रतिमा के पेंटिंग और वाटिका के फिनिशिंग कार्यों की समीक्षा की। कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी लाई जाए। साथ ही कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में श्रवण क्षेत्र धाम में भगवान राम और शिव की प्रतिमाओं का अनावरण पहले ही किया जा चुका है। अब भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी ने पूरे श्रवण क्षेत्र धाम परिसर में नियमित सफाई के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:09 pm

अशोकनगर के आशीष को UPSC में 202वीं रैंक:23 वर्ष की उम्र में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की; बोले- ये आपके धैर्य और आत्मविश्वास की भी परीक्षा

यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2024 के परिणाम में अशोकनगर के डंगोरा गांव के आशीष रघुवंशी ने मात्र 23 साल की उम्र में 202वीं रैंक हासिल की है। आशीष के पिता पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में है। आशीष की प्रारंभिक शिक्षा अशोकनगर के तारा सदन स्कूल में हुई। उन्होंने नर्सरी से 10वीं तक यहीं पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने गुना के बंदना कान्वेंट स्कूल से 12वीं की शिक्षा पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की। 2022 से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। शुरुआत में 6-7 घंटे अध्ययन करते थे। बाद में अध्ययन का समय बढ़ाकर 10-11 घंटे कर दिया। कड़ी मेहनत का परिणाम रहा कि पहले ही प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल कर ली। कम सोर्स को ही बार-बार रिवाइज कियाभास्कर से बात करते हुए आशीष रघुवंशी ने बताया की यूपीएससी का सिलेबस, बेसिक किताबें यही सब फॉलो किया। ज्यादा सूत्रों के पीछे नहीं गया। कम सोर्स को ही बार-बार रिवाइज किया। दैनिक उत्तर लेखन अभ्यास किया। ऑनलाइन, नेट पर सब उपलब्ध है, आपको बस सर्च करना आना चाहिए, एआई की मदद भी ली। आपके धैर्य, आत्मविश्वास की भी परीक्षाचैट जीपीटी से भी सवालों के जबाब लेता था। मैने अनुशासन का पालन किया और रोज लगातार पढ़ाई की। लेकिन कई तरह की परिस्थिति होती है, सब को मैनेज करते हुए चलना होता है, क्योंकि परीक्षा बहुत बड़ी है। ये परीक्षा आपके धैर्य, आत्मविश्वास की भी परीक्षा है। माता-पिता को खुश देखना ही प्रेरणा थीमेरे सब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट हैं, लेकिन परीक्षा वाले साल में मैंने उन्हें बिल्कुल नहीं चलाया, सोशल मीडिया से दूर रहना जरूरी है। सबका अच्छा सपोर्ट रहा। माता-पिता ने भरोसा करके मुझे दिल्ली भेजा। मेरे मन में हमेशा यही रहता था कि मुझे भरोसे पर खरा उतरना है। माता-पिता को खुश देखना ही प्रेरणा थी। मुझे खुशी है कि अशोकनगर का नाम मुझसे जुड़ रहाजिस भी फील्ड में आपकी रुचि है, उसमें 100% करो। चाहे JEE हो या NEET हो या यूपीएससी, एक लक्ष्य बना लो। मुझे खुशी है कि अशोकनगर जिला या डंगोरा फूट गांव का नाम मेरे साथ जोड़ा जा रहा है। खुद की मेहनत के बाद, परमात्मा की कृपा और मम्मी-पापा की प्रार्थना से हुआ है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:09 pm

बलरामपुर सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण:5 कर्मचारी गायब, अधीक्षक को वेतन रोकने के दिए आदेश

बलरामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में मंगलवार को सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इनमें बीएचडब्ल्यू अनुरुद्ध कुमार, एसटीएस महेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ सहायक पीयूष कुमार सक्सेना और चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगीता पाण्डेय व डॉ. आकांक्षा सिंह शामिल हैं। सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय कुमार को अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में 174 मरीजों की ओपीडी हुई। आठ गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराई गई। दस मरीज भर्ती थे और 21 पैथोलॉजी जांचें की गईं। वहीं अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था खराब मिली। सीएमओ ने इसमें तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने हज यात्रियों के टीकाकरण कार्य का भी जायजा लिया। टीकाकरण को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला और सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय कुमार मौजूद रहे। सीएमओ ने सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति और बेहतर सेवाएं देने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:07 pm

मुख्य चौराहों पर हटाया अतिक्रमण:बुलडोजर की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप, प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी

सिरसागंज में जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। विजय चौक समेत प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। उप जिलाधिकारी डॉ. गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इसमें क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और थाना प्रभारी वैभव कुमार की टीम शामिल रही। बुलडोजर की कार्रवाई इटावा रोड और सोथरा चौराहे पर की गई। यहां फुटपाथों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। बुलडोजर देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगे भी जारी रहेगा अभियानएसडीम डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। लगातार जाम की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। कुछ टेंट और मैरिज होम संचालकों के द्वारा सड़क पर टेंट लगा दिया गया था, जिसे उखड़वा दिया गया है। इसी तरह का अभियान सभी रोडों पर चलाया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस प्रशासन, तहसील और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:06 pm

फर्रुखाबाद में चेन स्नेचिंग का आरोपी पकड़ा:कर्ज चुकाने के लिए की थी लूट, महिला की चेन छीनकर भागा था

फर्रुखाबाद पुलिस ने मंगलवार को एक चेन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा किया। पुलिस ने अमृतपुर के रहने वाले आरोपी चरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 8 अप्रैल की है। कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी संजय यादव अपनी पत्नी और साले के साथ ससुराल बेलाखेड़ा से घर लौट रहे थे। बिरियाडाडा के पास एक बाइक सवार ने महिला की सोने की चेन पर झपट्टा मारा। महिला ने चेन को पकड़ने की कोशिश की जिससे चेन टूट गई। कुछ हिस्सा महिला के हाथ में रह गया और बाकी हिस्सा लेकर आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने 9 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एसओजी और सर्विलांस की टीम ने जांच के बाद आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका खेत गिरवी रखा है। कर्ज की वजह से उसने यह वारदात की। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने बाइक से स्टीकर भी हटा दिए थे। एसपी अलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। पीड़िता ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और एसपी का आभार जताया।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:06 pm

शिवपुरी की महिला से करना चाहती है शादी:हरियाणा से लेने घर पहुंची; परिवार के विरोध पर थाने पहुंची

शिवपुरी में हरियाणा से एक महिला अपनी समलैंगिक साथी को लेने पहुंची। परिवार के विरोध के बाद मामला महिला थाने तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार दोनों महिलाओं की मुलाकात चार साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। पिछले चार महीने से दोनों हरियाणा में एक साथ रह रही थीं। वहां दोनों एक आश्रम में काम करती थीं। किराए के मकान में रहकर अपने बच्चों की देखभाल भी कर रही थीं। झूठ बोलकर बुलाने और वापस जाने से रोकने का आरोप शिवपुरी की महिला को उसके परिजनों ने 15 अप्रैल को तलाक के कागजात के बहाने बुलाया। फिर उसे वापस जाने से रोक दिया। परिजनों ने उसके साथ मारपीट भी की। यह जानकर हरियाणा की महिला शिवपुरी पहुंची। पति से तलाक लेकर कोर्ट मैरिज करना चाहती है महिला शिवपुरी की महिला का कहना है कि वो पत्नी की भूमिका में है और हरियाणा की महिला पति की भूमिका निभाती है। दोनों मिलकर कमाती हैं और बच्चों की जिम्मेदारी भी साझा करती हैं। अब वो अपने पति से तलाक लेकर हरियाणा की महिला से कोर्ट मैरिज करना चाहती है। परिजनों ने हरियाणा की महिला पर लगाए आरोपमहिला के पति और मां ने हरियाणा की महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो उनकी बेटी से जिस्मफरोशी का धंधा करवा रही है। साथ ही बच्चों को बेच सकती है। हालांकि हरियाणा की महिला ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वो तलाकशुदा है और अपनी साथी के साथ सम्मानपूर्वक जीवन बिताना चाहती है। पुलिस कर रही जांचमहिला टीआई सोनम रघुवंशी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई जा रही है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:05 pm

बदायूं में बीएसपी का नया कार्यालय बनेगा:डॉ. अंबेडकर छात्रावास के पास होगा निर्माण, पूर्व राज्यसभा सांसद समेत कई नेता पहुंचे

बदायूं में बहुजन समाज पार्टी का नया कार्यालय बनने जा रहा है। दातागंज तिराहे पर डॉ. अंबेडकर छात्रावास के निकट इसका निर्माण होगा। 22 अप्रैल 2025 को इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यालय स्थल पर बीएसपी के मंडल स्तरीय प्रभारी और जिला कमेटी बदायूं के साथ सभी विधानसभा कमेटियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्र हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी बाबू मुनकाद अली और पूर्व राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार मौजूद रहे। इन लोगों की रही मौजूदगीइस अवसर पर मंडल प्रभारी जयपाल सिंह, जिला प्रभारी हेमेंद्र गौतम और डॉ. क्रांति कुमार भी उपस्थित थे। बीएसपी के जिला अध्यक्ष आर.पी. त्यागी एडवोकेट और जिला महासचिव मनोज कश्यप के साथ बामसेफ और बीबीएफ के कई पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथियों ने कहा कि जल्द ही कार्यालय को भव्य रूप दिया जाएगा। यहीं से बदायूं जनपद में बीएसपी का कार्य संचालन होगा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:04 pm

बुलेट से पटाखों जैसी आवाज निकालना पड़ा महंगा:ट्रैफिक पुलिस ने 32,000 का चालान काटा; पहले काटा गया था 32500 का चालान

हरियाणा के पंचकूला में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना एक बुलेट सवार युवक को भारी पड़ गया। सेक्टर-26 स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ट्रैफिक पुलिस ने तेज आवाज और हुड़दंगबाजी करने वाले बुलेट चालक को मौके पर रोका और उसकी बाइक को जब्त करते हुए 32,000 रुपए का भारी भरकम चालान काटा। इस मामले में जानकारी देते हुए सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि युवक अपनी बुलेट बाइक में अवैध साइलैंसर लगाकर पटाखों जैसी तेज आवाजें निकाल रहा था। इससे न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण हो रहा था, बल्कि अन्य राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही थी। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि युवक को मौके पर रोककर उसे ट्रैफिक नियमों की गंभीरता के बारे में समझाया गया और नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा, हमारा मकसद केवल चालान काटना नहीं, बल्कि नागरिकों को सड़क सुरक्षा और नियमों के प्रति जागरूक करना है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, मॉडिफाइड साइलैंसर या किसी भी प्रकार के अवैध उपकरणों का उपयोग न करें और सड़कों पर शांति बनाए रखने में सहयोग करें। गौरतलब है कि इससे पहले भी सूरजपुर में एक अन्य मामले में बुलेट से पटाखों जैसी आवाज निकालने पर पुलिस ने 32,500 रुपए का चालान किया था।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:03 pm

झालावाड़ जिले को मिला सिविल सर्विस डे पर सम्मान:कलेक्टर ने कहा- विभागीय योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ जिले को सिविल सर्विस डे पर विशेष सम्मान से नवाजा है। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी दी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी नेतृत्व क्षमता और मनोबल को मजबूत रखें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को अपने विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी होनी चाहिए। प्रगति कम होने पर उसे बढ़ाएं और अच्छी होने पर उसे बनाए रखें। बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी विभाग के कार्यालयों और भवनों में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को आंगनबाड़ी केंद्रों के आस पास के अतिक्रमण और गंदगी हटाने के निर्देश दिए गए। उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति को भी कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इनमें शेष ग्राम सहकारी समितियों का जल्द गठन करना, सभी खरीद केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद सुनिश्चित करना और ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए भूमि आवंटन हेतु जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजना शामिल है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत पात्र लोगों के वेरिफिकेशन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। वहीं हरनावदागजा सड़क निर्माण के समय टूटी पेयजल पाइप लाइन को ठीक करवाने और संबंधित ठेकेदार व अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस समस्या की वजह से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच रहा है। उसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें, ताकि उसका अविलम्ब निस्तारण कर आमजन को लाभ पहुंचाया जा सके। इस दौरान पृथ्वी दिवस के मौके पर जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य भवन परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:03 pm

विश्व पृथ्वी दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार:पृथ्वी को बचाने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बढ़ना जरूरी, विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस 2025 पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। हमारी शक्ति, हमारा ग्रह विषय पर आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के भू विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. ध्रुवसेन सिंह मुख्य वक्ता थे। प्रो. सिंह ने कहा कि पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है जहां जीवन संभव है। उन्होंने चेतावनी दी कि मानवीय गतिविधियां इस ग्रह के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गई हैं। जल संरक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हम पानी को प्रदूषित करने का अधिकार नहीं रखते। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और टिकाऊ दुनिया बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सौर, पवन और जल विद्युत जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने पर बल दिया। लोक दायित्व, आजमगढ़ के संयोजक पवन कुमार सिंह ने पृथ्वी के बढ़ते तापमान पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में सूर्य की महत्ता को समझा गया है और आज इसी ऊर्जा का उपयोग पृथ्वी को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:03 pm

मऊ में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल:एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर और साइबर सुरक्षा की दी जानकारी

मऊ में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एंटी रोमियो टीम ने 22 अप्रैल 2025 को जिले के विभिन्न थानों में महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। टीम ने महिलाओं को कई महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इनमें वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी-112 और 1076 शामिल हैं। महिलाओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में वे इन नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सकती हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। पुलिस टीम ने महिलाओं को निर्भीक होकर अपने क्षेत्र में काम करने और शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें साइबर सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया गया। यह अभियान नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है। इससे महिलाओं में सशक्तिकरण और विश्वास का माहौल बनेगा। पुलिस का प्रयास है कि महिलाएं बिना किसी डर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:02 pm

लोगों ने की वेतन आयोग के गठन की मांग:22 अप्रैल से देशभर में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी, पेंशन नियमों में बदलाव का विरोध

उत्तर प्रदेश के बरेली में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिला अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में यह ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया। पेंशनर्स ने कहा कि 2024 की शुरुआत में आठवें वेतन आयोग की घोषणा से उम्मीदें जगी थीं। उन्हें विश्वास था कि 1 जनवरी 2026 से वेतन व पेंशन में संशोधन होगा। लेकिन अभी तक वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। पेंशनर्स की प्रमुख मांगों में आठवें वेतन आयोग का तत्काल गठन शामिल है। साथ ही फाइनेंशियल बिल 2025 के तहत पेंशन नियमों में किए गए बदलावों को रद्द करने की मांग की गई है। उन्होंने 31 दिसंबर 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनरों के साथ भेदभाव पर भी आपत्ति जताई है। अन्य मांगों में महंगाई भत्ते को घोषणा तिथि से लागू करना और महंगाई राहत को इससे अलग न करना शामिल है। सभी पेंशनरों को परिभाषित लाभ योजना देने की मांग की गई है। पेंशन के लिए न्यूनतम सेवा अवधि 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष करने की मांग भी रखी गई है। पेंशनर्स ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 22 अप्रैल 2025 से देशभर के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जयवीर सिंह, शिव स्वरूप, राम प्रताप सिंह, राधारमण सहित कई लोग मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:02 pm

तीन थानों का वांछित आरोपी आरडीएक्स गिरफ्तार:सादा वर्दी में पहुंचे जवान को बेचने लगा अवैध देशी कट्टा, कई मामलों में फरार था

उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टे के साथ तीन थानों के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उदयपुर में गोवर्धन विलास थाने के अलावा सुखेर और हिरण मगरी थाने में किडनैप, हत्या का प्रयास और पिस्टल से धमकाने के मामले में फरार था। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 5 मामले दर्ज है। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया​- रोहित (23) उर्फ आरडीएक्स पुत्र दुर्गेश निमावत निवासी फलासिया को गिरफ्तार किया है। 21 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध देशी कट्टा बेचने की फिराक में जोगी तालाब की पाल पर घूम रहा है। सूचना पर जाब्ते के साथ तालाब से पहले कुछ दूरी पर रुके। फिर सादा वर्दी में एक जवान आरोपी के पास पहुंचा और देशी कट्टा खरीद के संबंध में बात की। इस पर वह कट्टा बेचने को तैयार हो गया। इसके तुरंत बाद सादा वर्दी जवान ने अपनी टीम को इशारा करके बुला लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा मिला। जिससे जुड़े कोई दस्तावेज उसके पास नहीं थे। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट, अपहरण और हथियार दिखाकर धमकाने जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे जांच शुरू कर दी है। दुश्मनी निकालने को लाया हथियार, तंगी हुई तो बेचने लगाथानाधिकारी ने बताया​- आरोपी निमावत उर्फ आरडीएक्स अपने साथी हनी निमावत उर्फ डोनेश पुत्र​​​​​​​ मांगीलाल निवासी खटीकवाड़ा और अंश गहलोत पिता महेश निवासी नाईवाड़ा के साथ मिलकर संगठित अपराध के रूप में काम करते हैं। आरोपी रोहित का वीरेन्द्र निमावत खटीकवाड़ा से विवाद चल रहा है। आरोपी ने पूर्व में वीरेन्द्र निमावत पर तलवार और लट्ठ से वार किया था। इसी मामले में हनी निमावत उर्फ डोनेश व अंश गहलोत दोनों जेल में बंद है। इनके जेल जाने के कारण और वीरेन्द्र से दुश्मनी निकालने के लिए ये अवैध हथियार हनी निमावत और अंश गहलोत ने रोहित को दिए थे। वीरेन्द्र निमावत को मारने की नियत से ही रोहित हथियार लेकर घूम रहा था। थानों का वांछित होने के कारण वह इधर-उधर छिपकर फरारी काट रहा था। ऐसे में उसके पास पैसे की किल्लत हो गई थी। जिस कारण वह हथियार बेचने की फिराक में जोगी तालाब के पास घूम रहा था।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:01 pm

आगरा कोषागार का सहायक लेखाकार रिश्वत लेते दबोचा:बुजुर्ग महिला की पेंशन बढ़ाने के लिए मांगी थी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

आगरा में एक बुजुर्ग महिला की पेंशन 20 फीसदी बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहे जिला कोषागार के सहायक लेखाकार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। बुजुर्ग महिला ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी, जिस पर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए सहायक लेखाकार को पकड़ा। कलक्ट्रेट परिसर में स्थित कोषागार में तैनात सहायक लेखाकार प्रशांत कुमार की एक बुजुर्ग महिला ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी कि वह पेंशन बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। बिना रिश्वत के काम करने को तैयार नहीं है। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने सहायक लेखाकार प्रशांत कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही महिला ने उसे पैसे पकड़ाए, टीम के सदस्यों ने सहायक लेखाकार को अपनी गिरफ्त में ले लिया। एंटी करप्शन टीम की कोषागार परिसर में की गई कार्रवाई से कलक्ट्रेट परिसर में खलबली मच गई। कोषागार में वकील और अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए। कोषागार में अफ़रातफरी का माहौल बन गया। टीम प्रशांत को अपने साथ ले गई। उसे मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा। खबर अपटेड की जा रही है...

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:00 pm

बुलंदशहर में दलित महिला की कार से कुचलकर हत्या:कांग्रेस ने की 48 घंटे में गिरफ्तारी की मांग, कहा- पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा मिले

बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनेहरा में एक दलित महिला की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने मृतक शीला के परिवार को 50 लाख रुपए और घायलों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबाने और दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ आंदोलन करेगी। प्रशासन पर घायलों का उचित इलाज न करवाने का भी आरोप लगाया गया है। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सुनेहरा गांव का दौरा करेगा और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 5:00 pm

नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने की कार्रवाई:महराजगंज में वन विभाग के साथ की संयुक्त पेट्रोलिंग, यूरिया तस्करी का प्रयास नाकाम

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों विभागों की टीमों ने संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर यूरिया खाद की तस्करी को नाकाम किया। 22वीं वाहिनी एसएसबी महराजगंज के कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। असिस्टेंट कमांडेंट दिनेश चंद विश्वास के नेतृत्व में टीम ने वन विभाग के रेंजर अजीत कुमार के साथ मिलकर अभियान चलाया। टीम ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के मुख्य प्रवेश द्वार से पिलर संख्या 506/11 तक पेट्रोलिंग की। राजाबारी और पड़ियाताल के पगडंडी रास्तों पर भी जांच की गई। आने-जाने वाले लोगों की पहचान और संदिग्धों से पूछताछ की गई। असिस्टेंट कमांडेंट विश्वास ने बताया कि खुली सीमा के कारण नियमित पेट्रोलिंग की जाती है। बॉर्डर पर हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पेट्रोलिंग में एसएसबी के उपनिरीक्षक आलोक देवनाथ, मुख्य आरक्षी हिमांशु और डिप्टी रेंजर अभिषेक सिंह समेत कई जवान शामिल थे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:58 pm

मंडी में स्थानीय मजदूरों को काम से निकाला:बाहरी मजदूर लगाए, सीटू ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन; आंदोलन की चेतावनी

हनुमानगढ़ में मजदूरों के अधिकारों को लेकर गहराता संकट अब आंदोलन की दिशा में बढ़ता दिखाई दे रहा है। सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन) का एक प्रतिनिधिमंडल आज हनुमानगढ़ जिलाधीश महोदय से मिला और अनाज मंडियों में ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानी और शोषण को लेकर गंभीर चिंताएं जाहिर कीं। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि संगरिया और पीलीबंगा की अनाज मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद नैफेड द्वारा की जा रही है, जिसका ठेका हरियाणा के एक ठेकेदार को मिला है। ठेकेदार ने टेंडर प्रक्रिया से पहले स्थानीय मजदूर यूनियन से मजदूरी दरों की लिस्ट ली थी। भरोसा दिलाया था कि कार्य उन्हीं मजदूरों से करवाया जाएगा, जो वर्षों से मंडी में कार्यरत हैं। लेकिन सरसों की खरीद 10 अप्रैल 2025 से शुरू होते ही ठेकेदार ने अपने वादे से मुकरते हुए बाहरी मजदूरों को लाकर काम शुरू करवा दिया। इससे स्थानीय मजदूरों में भारी रोष व्याप्त है, जो अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। प्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी ठेकेदार के पक्ष में काम कर रहे हैं, क्योंकि ठेके में कथित रूप से एक महिला आरएएस अधिकारी सुमित्रा के भाई रामनिवास की 'साइलेंट पार्टनरशिप' है। रामनिवास स्वयं सरकारी शिक्षक हैं, और ऐसे में उनका किसी व्यवसायिक गतिविधि में शामिल होना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि नैतिकता के खिलाफ भी है। जिलेभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया कि जिला प्रशासन पूरे मामले में निष्पक्षता नहीं बरत रहा है और स्थानीय मजदूरों की आवाज को दबाया जा रहा है। सीटू प्रतिनिधिमंडल में रामेश्वर वर्मा (सीटू इंचार्ज), आत्मा सिंह (जिला अध्यक्ष), शेर सिंह शाक्य (महासचिव), बहादुर सिंह चौहान (कोषाध्यक्ष), जिला अनाज मंडी यूनियन अध्यक्ष मुकद्दर अली, राजेश संगरिया, बिंटू, बग्गा सिंह गिल, शकूर खान, दिनेश यादव सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान मजदूर नेताओं ने जिलाधीश के समक्ष स्पष्ट रूप से कहा कि हनुमानगढ़ के मजदूरों को उनके ही जिले में काम नहीं करने दिया जा रहा है, तो वे कहां जाएंगे? क्या अब उन्हें पाकिस्तान जाकर काम करना होगा? लंबी चर्चा और कई प्रयासों के बावजूद जिलाधीश के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही। वार्ता विफल होने के बाद सीटू के नेताओं ने स्पष्ट किया कि ठेकेदार की गुंडागर्दी और प्रशासन की चुप्पी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि यदि बाहरी मजदूरों से कार्य करवाने की कोशिश की गई, तो पूरे जिले के मजदूर एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आगामी रणनीति तय करने के लिए सीटू जिला कमेटी की विशेष बैठक कल, 23 अप्रैल 2025 को बुलाई गई है। इस बैठक में आंदोलन की रूपरेखा और संभावित प्रदर्शन की तारीख तय की जाएगी। मजदूर संगठनों की यह एकजुटता आने वाले दिनों में जिले में एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकती है, जिसकी गूंज प्रशासनिक गलियारों तक सुनाई दे सकती है। ट्रक यूनियन ने उठाई आवाज इसी क्रम में ट्रक यूनियन और ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन ने भी ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद की। यूनियनों ने बताया कि ठेकेदार का ट्रक यूनियन के साथ पहले से लिखित समझौता है, लेकिन अब वह बाहरी ट्रकों और ट्रॉलियों से काम करवाने की कोशिश कर रहा है, जिससे स्थानीय ट्रांसपोर्टर भी प्रभावित हो रहे हैं।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:58 pm

विश्व पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने दिया संरक्षण का संदेश:नाटक और पेंटिंग के जरिए दिखाई पेड़-पौधों की अहमियत, QR कोड से मिलेगी वृक्षों की जानकारी

कानपुर देहात के सरवनखेड़ा विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय मंगटा द्वितीय में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता, लघु नाटिका और ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। मिशन लाइफ के तहत गठित इको क्लब के छात्रों ने विद्यालय में लगे पेड़-पौधों की डिजिटल जानकारी एकत्र की। अध्यापक आशीष द्विवेदी, वरुण कुमार और सरिता देवी ने पेड़-पौधों के लिए QR कोड तैयार किए। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि इन कोड को स्कैन करके कोई भी छात्र वृक्षों के नाम, लाभ और उपयोग की जानकारी प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम में एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने बच्चों को जन्मदिन पर पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की शपथ दिलाई। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में सूर्य से तपती पृथ्वी पर बारिश दुर्लभ हो सकती है। पेंटिंग प्रतियोगिता में रिया ने प्रथम, पलक ने द्वितीय और शिवांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की सूचना अपलोड करने के निर्देश दिए गए विजेताओं को वाटर कलर बॉक्स से सम्मानित किया गया। इको क्लब की छात्राओं रिया, इशिता, गोपी, जन्नतुन और अंशिका को मंत्रिमंडल विभाग के बैच दिए गए। लघु नाटिका में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जन्नतुन ने मानव, इशिता ने पृथ्वी, गोपी ने सूरज और शुभी ने बारिश का किरदार निभाया। नाटक में यह संदेश दिया गया कि वृक्षारोपण केवल सोशल मीडिया के लिए नहीं, बल्कि पेड़ों के संरक्षण के लिए किया जाना चाहिए। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के करीब 1370 विद्यालयों में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ की गतिविधियां चल रही है। सभी विद्यालयों को कार्यक्रम की सूचना अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:58 pm

आजमगढ में कार सवार को युवकों ने जमकर पीटा:गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का दर्ज हुआ मुकदमा एक हिरासत में

आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में कार सवार के साथ बाइक सवारी द्वारा गाली गलौज करने जान से मारने की धमकी देने और ईंट पत्थर से कार पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बड़ी संख्या में युवक कर सवार व्यक्ति के साथ मारपीट करने के साथ गाड़ी में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस मामले में पीड़ित अभिनव त्रिपाठी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सर पर किया हमला छीन ले गए 10000 पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित अभिनव त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि 20 अप्रैल की रात्रि जब 10:00 बजे मैं भंवरनाथ चौराहे से लक्ष्मीरामपुर हड्डी अस्पताल के पास मुड़ा। इसी बीच दो अज्ञात व्यक्ति मेरी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिए। जैसे ही गाड़ी से मैं बाहर निकाला इतने में पास खड़े सनी यादव और उनके तीन-चार अज्ञात साथियों ने मिलकर गैस सिलेंडर लेकर जान से मारने की नीयत से मेरे सिर पर वार किया। इसके साथ ही मैं वहां से जान बचाकर भागने लगा तो पास खड़े ज्ञानेंद्र पाठक जो की ग्राम पटखौली के रहने वाले हैं ने ललकारते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही आरोपियों ने गैस सिलेंडर से मेरी गाड़ी में तोड़फोड़ किए और शीशे तोड़कर ₹10000 चुरा भी लिए इसके साथ ही सोने की चैन घड़ी भी गायब हो गई। आरोपी गाली गलौज देते हुए मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी विवेचना के क्रम में सब इंस्पेक्टर अतीक अहमद ने घटना में शामिल एक आरोपी ज्ञानेंद्र पाठक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:58 pm

OYO कंपनी के खिलाफ कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक:होटलों में फर्जी बुकिंग का था आरोप, दूसरे पक्ष से दो सप्ताह में जवाब मांगा

राजस्थान हाईकोर्ट ने ओरेवल स्टेज (OYO) के खिलाफ दर्ज एफआईआर में दण्डात्मक कार्रवाई करने पर अंतरिम रोक लगा दी है। जस्टिस प्रवीर भटनागर की अदालत ने यह रोक कंपनी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए लगाई। जयपुर के समस्कारा रिसोर्ट ने अशोक नगर थाने में दर्ज एफआईआर में ओयो पर रिसोर्ट की फर्जी बुकिंग दिखाकर अपनी कमाई बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का आरोप लगाया गया था। इससे रिसोर्ट संचालक के खिलाफ जीएसटी विभाग ने 2.66 करोड़ की टैक्स की रिकवरी निकाल दी। एफआईआर में कहा गया कि ओयो ने रिसोर्ट में करीब 22.50 करोड़ की बोगस बुकिंग दिखाई। इसी तरह से प्रदेश के कई होटल व रिसोर्ट में भी कंपनी ने अपनी वैल्थ को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने के लिए फर्जी बुकिंग दिखाई। इसके चलते इनके संचालकों को जीएसटी विभाग की ओऱ से टैक्स रिकवरी के नोटिस मिल रहे हैं। अपील खारिज होने के बाद एफआईआर दर्ज कराई ओयो की ओर से पैरवी करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आरबी माथुर औऱ लिपि गर्ग अदालत को बताया कि समस्कारा रिसोर्ट ने जीएसटी विभाग की टैक्स रिकवरी के लिए हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। इसे हाईकोर्ट ने मार्च में खारिज कर दिया था। इसके बाद रिसोर्ट संचालकों ने टैक्स दायित्व से बचने के लिए 9 अप्रैल को ओयो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। ओयो केवल कमिश्न पर काम करता है। बुकिंग का सारा पैसा होटल व रिसोर्ट के पास ही जाता है। बुकिंग से होने वाली आय पर टैक्स का दायित्व संबंधित होटल व रिसोर्ट का ही है। टैक्स दायित्व से बचने के लिए ओयो पर बेबुनियाद और गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। इस पर कोर्ट ने ओयो के खिलाफ दर्ज एफआईआर में किसी भी तरह की दण्डात्मक कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगाते हुए अन्य पक्षकारों से दो सप्ताह में जवाब मांगा है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:57 pm

पृथ्वी दिवस...सिंगल यूज पॉलिथीन के खिलाफ जागरूकता:रायपुर में 10 हजार सूती कपड़े के थैले बांटे; पर्यावरण को सेफ रखने युवाओं ने दिया संदेश

राजधानी रायपुर में पृथ्वी दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया। मंगलवार को भावसर फाउंडेशन ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सिंगल यूज पॉलिथीन थैला के खिलाफ जागरूक किया और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए 10 हजार सूती कपड़े के थैले बांटे। आम जनता को पॉलिथीन से हमारे पृथ्वी पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव की जानकारी दी और पॉलिथीन के विकल्प के तौर पर लोगों से सूती कपड़े के थैले का इस्तेमाल करने की अपील भी की गयी। वहीं, अभियान में शामिल युवाओं ने अलग-अलग कोटेशन के माध्यम से पृथ्वी को सेफ रखने का संदेश दिया और राह चलते लोगों को सूती कपड़े के थैले में सामान रखवाया। कलेक्ट्रेट परिसर में हुए कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी और आरंग विधायक खुशवंत साहेब शामिल हुए। जन प्रतिनिधियों ने आम जन और युवा पीढ़ी से पर्यावरण संरक्षण के अपील की। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में जन शिक्षण संस्थान (कोंडागांव / रायपुर) और माय एफ एम 94.3 का सहयोग रहा। अभियान से जुड़ी तस्वीरें देखिए...

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:57 pm

शिवपुरी की बेटी IAS और बेटा IRS बना:कृतिका को 400वीं और नीतेश को 719वीं रैंक, किसान के बेटे ने दिखाया दम

शिवपुरी जिले के लिए गौरव का क्षण है। जिले की दो प्रतिभाओं ने UPSC 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। करैरा की कृतिका नौगरेया ने 400वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है। कृतिका प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेविका मनीषा और सतीश कुमार नौगरेया की बेटी हैं। कृतिका का नाम टॉप 20 में 18वें स्थान पर है। नीतेश धाकड़ ने 719वीं रैंक हासिल कीवहीं हिम्मतगढ़ गांव के किसान परिवार से आने वाले नीतेश धाकड़ ने 719वीं रैंक हासिल की है। नीतेश की सफलता ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। उनकी मेहनत और संघर्ष की कहानी अब अन्य युवाओं के लिए मिसाल बन गई है। दोनों प्रतिभाओं को जिले भर से बधाइयां मिल रही हैं। उनकी इस सफलता से पूरा शिवपुरी जिला गौरवान्वित है। यह सफलता दर्शाती है कि प्रतिभा किसी भी क्षेत्र से हो सकती है, चाहे वह शहर हो या गांव।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:56 pm

जालौन में दो बाइकों की आमने-सामने भिडंत:उछलकर गिरे सड़क पर, दो की मौत, दो गंभीर घायल; अस्पताल में भर्ती

जालौन में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए, हादसे को देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो की हालत नाजुक होने पर उरई रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैलोर गांव के पास हुआ। बताया गया कि अशोक कुमार दोहरे अपने पड़ोस के रहने वाले रामसेवक याज्ञिक के साथ माधौगढ़ बाजार करने आए थे। जब अशोक कुमार सामान खरीदने के बाद वापिस रामसेवक के साथ गांव लौट रहे थे और उनकी बाइक जैसे ही कैलोर ग्राम के पास पहुंची। इसी दौरान बंगरा की ओर से तेज रफ्तार से बाइक लेकर आ रहे सौरभ की बाइक अशोक की बाइक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार अशोक, रामसेवक, सौरभ और संतोष कुमार उछलकर सड़क कर गिर गए। बाइक की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने उनका इलाज किया, जिसमें अशोक की माधौगढ़ अस्पताल में मौत हो गई, जबकि संतोष, सौरभ और रामसेवक को उरई इलाज के लिए भेज दिया, जहां संतोष की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सौरभ रामसेवक का इलाज चल रहा है। वही मौत की खबर सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:56 pm

संतान की मन्नत लेकर कुबेरेश्वर धाम पहुंचे दंपती:गिरने से पति की मौत, पत्नी का आरोप-सेवादारों ने दी धमकी, मदद भी नहीं मिली

राजकोट निवासी भगवान सिंह (28) अपनी पत्नी रंजू देवी के साथ कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। विवाह को 9 साल हो चुके थे, लेकिन संतान सुख न होने के कारण दोनों यहां मन्नत मांगने आए थे। सोशल मीडिया पर कुबेरेश्वर धाम और प्रदीप मिश्रा की कथाओं से प्रभावित होकर उन्होंने पहली बार इस धाम की यात्रा की थी। मगर, मन्नत मांगने आए इस दंपती की श्रद्धा हादसे में बदल गई। मंदिर परिसर में सेवा कार्य के नाम पर भगवान सिंह को ऊपरी हिस्से में सफाई के लिए भेजा गया, जहां से गिरकर उन्हें गंभीर चोटें आईं। पत्नी रंजू देवी का आरोप है कि हादसे के बाद सेवादारों ने उन्हें अस्पताल ले जाने से मना कर दिया और धमकी तक दी। बाद में कई अनुरोधों के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी। उन्हें भोपाल शिफ्ट किया गया, जहां 21 अप्रैल की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 16 अप्रैल को पहुंचे थे धाम, सेवा करने के लिए कहा गया रंजू देवी ने बताया कि वे 16 अप्रैल की सुबह 7 बजे कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। वहां दर्शन करने के बाद कथा पंडाल में बैठ गए। कुछ देर बाद एक महिला ने सेवा कार्य करने को कहा, दोनों तैयार हो गए। वे बर्तन धोने और पोछा लगाने लगे। इसी दौरान एक सेवादार ने भगवान सिंह को ऊपर आलू का बोरा ले जाने को कहा और फिर दूसरे ने पोछा लगाने भेजा। कुछ देर बाद शोर हुआ कि कोई गिर गया है। रंजू देवी भागकर पहुंचीं तो देखा कि उनके पति एक गड्ढे में पड़े हैं। दो सेवादार उन्हें ऊपर काम के लिए ले गए थे। पत्नी से कहा- ‘ज्यादा बोली तो तुझे भी मार देंगे’ रंजू देवी ने आरोप लगाया कि पहले सेवादारों ने अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- छोड़ दो, रहने दो। पत्नी के बार-बार गिड़गिड़ाने पर उन्हें एम्बुलेंस से सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर टांके लगाए गए। वहां भी सेवादारों ने मदद नहीं की। रंजू देवी ने कहा कि एक सेवादार ने यहां तक कह दिया, तुम जहां चाहो वहां ले जाओ, ज्यादा बोली तो तुझे भी मार देंगे। भोपाल लाए, लेकिन नहीं बच सके भगवान सिंहरंजू देवी घायल पति को लेकर भोपाल पहुंचीं, जहां रिश्तेदारों की मदद से एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 21 अप्रैल की रात उनकी मौत हो गई। हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। रिश्तेदार बोले- सेवादार अस्पताल छोड़कर भाग गए भगवान सिंह के रिश्तेदार मनोज कुमार ने बताया कि, घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। उन्हें फोन पर पता चला कि दो सेवादार भगवान सिंह को सेवा के लिए ऊपर ले गए थे और वहीं से वह गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगी थी। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो सेवादार वहां से भाग गए। मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया अभी हमारे पास पीएम रिपोर्ट नहीं आई है, जानकारी नहीं मिली है, इस मामले में मर्ग डायरी आएगी। उसके बाद कुछ बोल सकेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:55 pm

करौली में पृथ्वी दिवस पर स्कूल की अनूठी पहल:पक्षियों के लिए पेड़ों पर लगाए परिंडे, रोज ताजा पानी भरने की जिम्मेदारी ली

करौली के महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर एक अनूठी पहल की। स्कूल की पुष्प वाटिका में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए। स्कूल निदेशक प्रेमसिंह माली ने स्वयं पेड़ों की टहनियों पर परिंडे बांधकर इस अभियान की शुरुआत की। गर्मी के मौसम में जब जल स्रोत सूख जाते हैं, तब ये परिंडे पक्षियों के लिए वरदान साबित होंगे। स्कूल के सभी शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने प्रतिदिन परिंडों में ताजा पानी भरने का संकल्प लिया है। निदेशक माली ने स्टूडेंट्स को भी अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया। इससे बच्चों में प्रकृति और जीवों के प्रति करुणा का भाव जागृत होगा। कार्यक्रम में व्याख्याता धर्मसिंह, राधामोहन सिंहल, माहिर खान, नीतू राठौर समेत पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में मददगार है, बल्कि छात्रों को जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील बनाने में भी सहायक है। इस तरह के प्रयास भावी पीढ़ी को प्रकृति का संरक्षक बनने की प्रेरणा देते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:55 pm

करनाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान:राहुल गांधी को दी नसीहत; कहा- विदेश जाकर किसी को देश की आलोचना नहीं करनी चाहिए

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को करनाल स्थित नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनडीआरआई) के 21वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रों को डिग्रियां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह दीक्षा का अंत नहीं, बल्कि जीवन के नए सफर की शुरुआत है। शिवराज चौहान ने कहा कि एनडीआरआई जैसे संस्थान न केवल भारत की शान हैं, बल्कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह संस्था बेहद अहम भूमिका निभा रही है। वहीं इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी सहित कई नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को विदेश में जाकर देश की आलोचना नहीं करनी चाहिए। किसानों के साथ भी किया संवाद NDRI में समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों के साथ संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विज्ञान को किसान से ओर लैंड को लैब से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि लैब में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए प्रयोगों को किसानों की लैंड तक लेकर जाना है। गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने बहुत अच्छी किस्म तैयार की है जिनसे प्रति एकड़ पैदावार बढ़ रही है। चौहान ने कहा कि अनाज की ऐसी फोर्टिफाइड वैराइटी लाई जाएंगी, जिनमें पोषक तत्वों की पूरी मात्रा होगी। इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे। विदेश में जाकर देश की आलोचना करना गलत समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी नागरिक को विदेश जाकर भारत की आलोचना नहीं करनी चाहिए। उन्होंने अपने पुराने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जब वे तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में अमेरिका गए थे। तो वॉशिंगटन में उनसे सवाल पूछा गया था कि भारत के प्रधानमंत्री ‘अंडर अचीवर’ हैं। इस पर उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री हैं और भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यह भावना हर भारतीय के मन में होनी चाहिए। राजनीति करने के लिए देश में कई मंच हैं, लेकिन विदेश में देश की छवि खराब करना उचित नहीं। जलवायु संकट से निपटने के लिए सजग है भारत बढ़ती गर्मी और जलवायु परिवर्तन को लेकर पूछे गए सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत पूरी सजगता के साथ इस खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में जलवायु के अनुकूल फसलों का विकास किया जा रहा है, ताकि तापमान बढ़ने के बावजूद कृषि उत्पादन पर असर न पड़े। वैज्ञानिकों की मदद से ऐसी किस्में तैयार की जा रही हैं, जो विपरीत जलवायु में भी बेहतर उत्पादन दे सकें। भारत दूध उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर केंद्रीय मंत्री ने एनडीआरआई को देश का गौरव बताया और कहा कि भारत दूध उत्पादन में दुनिया में पहले स्थान पर है। देश एक चौथाई वैश्विक दूध उत्पादन करता है और इसमें एनडीआरआई का बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि चाहे नई नस्लों का विकास हो, दूध उत्पादों का वैल्यू एडिशन हो, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो या मानव संसाधन को प्रशिक्षित करना, हर मोर्चे पर एनडीआरआई ने उत्कृष्ट काम किया है। डेयरी क्षेत्र से आत्मनिर्भर भारत की ओर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग डेयरी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, वे केवल अपनी आजीविका नहीं चला रहे, बल्कि दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, और यह लक्ष्य खेती और पशुपालन के बिना पूरा नहीं हो सकता। खुशहाल किसान ही बना सकते हैं समृद्ध भारत ​​​​​​​उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत का सपना तभी साकार होगा जब हमारे किसान समृद्ध होंगे, और समृद्ध किसान के लिए खेती के साथ पशुपालन को भी उतना ही महत्व देना होगा। उन्होंने डेयरी क्षेत्र को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि यहां पर जो छात्र-छात्राएं डिग्री लेकर निकल रहे हैं, वे देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देंगे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:54 pm

शादी में गए थे, मंदिर के दीये से लगी आग:नरवाई का केस दर्ज होने के बाद बुजुर्ग ने कलेक्टर को दिया आवेदन

नीमच के रेवली देवली गांव के बुजुर्ग किसान सूरजमल ने नरवाई जलाने के आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कलेक्टर को दिए आवेदन में स्थिति स्पष्ट की है। सूरजमल 20 अप्रैल को अपने परिवार के साथ केसुन्दा गांव में एक शादी समारोह में गए थे। उसी रात उनके गांव में आग लगी। यह आग उनके पूर्वजों के स्थान के पास लगी, जहां लोग दीपक और अगरबत्ती जलाते हैं। जिस खेत में नरवाई जली, वह सूरजमल की कृषि भूमि से सटा हुआ है। वहां उनका कुआं है और सिंचाई के पाइप व कृषि उपकरण रखे हैं। ग्रामीणों और रिश्तेदारों की तत्काल कार्रवाई से बड़े नुकसान से बचाव हो गया। सूरजमल हृदय रोग से पीड़ित हैं। वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं और खेत व कुएं पर भी कम जाते हैं। उन्हें आग की घटना की जानकारी भी नहीं थी। फिर भी प्रशासन ने उन पर नरवाई जलाने का केस दर्ज कर लिया। खेत के पास अफीम की जालियां, ग्रीन नेट और मक्का की फसल लगी है। सूरजमल का कहना है कि वे अपनी ही फसल को नुकसान पहुंचाने का जोखिम नहीं ले सकते। उन्होंने कलेक्टर से मामले की जांच कर इसे निरस्त करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:52 pm

हीट वेव को लेकर बांसवाड़ा में अलर्ट:हॉस्पिटलों में बेड रिजर्व रखने के निर्देश; वार्डों में एसी-कूलर भी लगेंगे

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में हीट वेव को लेकर चर्चा हुई। बांसवाड़ा दौरे पर आए जिला नोडल अधिकारी डॉ. एसएम स्वामी ने सभी अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हीट वेव वाले केसों के लिए अलग से वार्ड बनाएं और एसी, कूलर की व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में संचालित एंबुलेंस में भी आइस पेक रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि साफ-सफाई को प्राथमिकता में रखें। उन्होंने जिले में हीट वेव से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को चर्चा की। सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने ओआरएस कॉर्नर की स्थापना सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब तक की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया। डॉ. ताबियार ने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए कि हीट वेव के केस आने पर तुरंत जिला मुख्यालय पर सूचना देवें। साथ ही कहा कि ग्राम सभाओं हो गांव की बैठकों में अस्पताल का कोई प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और गर्मी से बचाव संबंधित उपाय के बारे में चर्चा करें। ताकी आमजन में जागरूकता बनी रहे। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने भीविचार रखे। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने मौसमी बीमारियों पर समीक्षा की। उन्होंने सीएचसी पर स्नेक बाइट जैसे केसों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल आईईसी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि तेज गर्मी से बचाव के लिए अस्पतालों में बनाए गए ओआरएस कॉर्नर के माध्यम से ओआरएस के फायदें भी बताए, ताकी घर पर भी आमजन इसका उपयोग आसानी से कर सके। बैठक में टीबी संबंधित जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीके वर्मा ने दी। डीपीसी डॉ प्रवीण गुप्ता ने निशुल्क दवा योजना की, जिला एनिमिया समन्वयक किशन पटेल ने एनिमिया की जिले में स्थिति के बारे में जानकारी दी। जिला अस्पताल संबंधित जानकारी उप नियंत्रक डॉ डीके गोयल ने दी। इस दौरान आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और एनएचएम सिविल विंग के अधिकारियों ने एजेंडे के अनुसार चिकित्सा विभाग के कार्यों पर चर्चा की। बैठक में बीसीएमओ डॉ. गिरीश भाबोर, भगतसिंह तंबोलिया, डॉ. देवेंद्र डामोर, डॉ. दीपिका रोत, डॉ मुकेश मईड़ा, डॉ. दीपक पंकज, डॉ. निलेश सोनी, डॉ. प्रवीण लबाना, डॉ. भीमसिंह मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:52 pm

सोनीपत में बिजली निगम को 4 लाख का नुकसान:ट्रक ने तोड़े 12 बिजली के खंभे; दूसरी जगह 1680 मीटर तार चोरी

सोनीपत जिले में बिजली निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और बिजली के तार चोरी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में सेक्टर-4 रठधाना रोड स्थित हुडा स्टेडियम के पास एक भारी वाहन द्वारा बिजली निगम की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया। बिजली विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को दोपहर करीब 12:10 बजे वाहन संख्या HR-69C-9337 ने 12 बिजली के खंभे, एक ट्रांसफॉर्मर और करीब 65 मीटर एचटी एक्सएलपीई केबल सहित अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे विभाग को लगभग 3 लाख 56 हजार 750 रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के समय क्षेत्र प्रभारी ने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी। मौके पर वाहन और उसके चालक हसन मोहम्मद को पकड़ लिया गया। पुलिस ने मामले में धारा 3(2) पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट और धारा 281 BNS के तहत मुकदमा नंबर 112 दर्ज किया है। दूसरे मामले में गांव महलाना में शिव मंदिर वाले रास्ते पर मनीष डेयरी के पीछे बाघड़ू डीएस फीडर से बिजली के तार चोरी हो गए। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सूरज कुमार ने बताया कि 16-17 अप्रैल की रात को अज्ञात व्यक्तियों ने 8 स्पैन (1680 मीटर) के तार चोरी कर लिए, जिससे विभाग को लगभग 75 हजार 600 रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने इस मामले में धारा 136 इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 152 दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:52 pm

सांची में अवैध शराब बिक्री का विरोध:शिवसेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, विश्व धरोहर स्थल से शराब दुकान हटाने की मांग

रायसेन में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को वाहन रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने पर्यटन स्थल सांची से शराब दुकान हटाने की मांग की है। शिवसेना के अनुसार, सांची की शराब दुकान का ठेकेदार आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से देसी और विदेशी शराब का विक्रय कर रहा है। इससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है। असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ाकार्यकर्ताओं ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि शराब दुकान के कारण सांची में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ा है। गांव-गांव में अवैध शराब बिक्री से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति असंतोष है। शिवसेना ने कलेक्टर से सांची शराब दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि विश्व धरोहर स्थल की गरिमा को देखते हुए यहां से शराब दुकान को हटाना जरूरी है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:51 pm

रद्दी के नीचे छिपाकर रखा था 36 लाख का डोडाचूरा:रतलाम पुलिस ने पकड़ा कंटेनर, उज्जैन होकर इंदौर ले जा रहे थे खेप; दो गिरफ्तार

रतलाम पुलिस ने नशे के खिलाफ एक कार्रवाई करते हुए जावरा में एक हरियाणा पासिंग कंटेनर से 1200 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। इस अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 36 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जो डोडाचूरा को उज्जैन होते हुए इंदौर और आगे अन्य राज्य तक ले जाने की फिराक में थे। रद्दी की आड़ में छिपा रखा था नशे का सामान एसपी अमित कुमार पकड़ी गई डोडाचुरा खेप का मंगलवार दोपहर कंट्रोल रूम में खुलासा किया। पुलिस को लंबे समय से कंटेनर के जरिए नशे की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस बार जब मुखबिर से पुख्ता खबर मिली तो जावरा सर्किट हाउस के सामने खड़े कंटेनर (HR-38X-4627) की तलाशी ली गई। जांच में पता चला कि कंटेनर में एक छिपा हुआ केबिन बना हुआ था, जिसमें 60 प्लास्टिक के बोरो में डोडाचूरा भर कर रखा गया था। तस्करों ने किसी को शक न हो, इसके लिए कंटेनर में पेपर कटिंग (रद्दी) भर रखी थी। ड्राइवर-क्लीनर की सीट के पीछे बना यह केबिन काफी चालाकी से तैयार किया गया था। दो आरोपी गिरफ्तार मौके से ड्रायवर व सहायक सतविंदर सिह उर्फ गोपी (34) पिता कंवरजी सिंह निवासी ग्राम गोविंद नगर बलोकी तहसील नकोदरा जिला जालंधर पंजाब व सुखदेवसिह (27) पिता सुच्चा सिह निवासी ग्राम शैरो तहसील तरणतारण जिला तरणतारण पंजाब को गिरफ्तार किया। उज्जैन होकर इंदौर ले जा रहे थे खेप एसपी कुमार के अनुसार दोनों आरोपी डोडाचुरा लेकर उज्जैन होते हुए इंदौर जाने ले जाने वाले थे। वहां से कहीं अन्य प्रदेश के लिए तस्करी होनेवाली थी। तस्करों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। ताकि इनसे पूछताछ की जा सके कि यह डोडाचुरा कहां से लेकर आए और किसे देने वाले थे। जावरा शहर थाना पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। इनकी रही भूमिका डोडाचुरा पकड़ने में एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों, जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्र जादौन, सब इंस्पेक्टर रघुवीर जोशी व पुलिस टीम की भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 4:49 pm