कानपुर मेट्रो ने बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन पर संगीतमय शाम का आयोजन किया। 12 जुलाई को शाम 6 बजे शुरू हुआ जो 8 बजे समाप्त हुआ । इल्युमिनाटी बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम 'शो योर टैलेंट' पहल के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गायिका अर्चना पांडेय ने की। उन्होंने 'दिल दीवाना बिन सजना के' समेत कई पुराने गीत गाए। गायक कुमार देवनानी ने कीबोर्ड वादक राजा चौधरी के साथ 'दिल तो बच्चा है जी' जैसे गीत प्रस्तुत किए। युवा गायक रोहन ने गिटार पर कई गीत सुनाए। यात्रियों ने भी स्वेच्छा से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कानपुर मेट्रो ने नए कलाकारों को मंच देने के लिए 'शो योर टैलेंट' की शुरुआत की है। इसके तहत मेट्रो स्टेशनों पर संगीत प्रस्तुति, बैंड परफॉर्मेंस, स्केचिंग और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाता है। इच्छुक कलाकार kanpurmetropr@upmrcl.co.in पर अपना नाम और मोबाइल नंबर भेजकर संपर्क कर सकते हैं।
दैनिक भास्कर
12 Jul 2025 9:10 pm