डिजिटल समाचार स्रोत

NEET स्टूडेंट के 'हत्यारों' का क्लू तस्कर के मोबाइल में:यूपी-बिहार के 22 एक्टिव नंबर मिले, तस्कर बोला- बंगाल तक पशु ले जाने का रेट 10 हजार

NEET स्टूडेंट दीपक की हत्या करने वाले पशु तस्करों के क्लू भी पुलिस को तस्कर अजब के मोबाइल से ही मिले। 32 साल के अजहर उर्फ अजब हुसैन को 15 सितंबर की रात गांव के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस को अजब के पास एक की-पैड वाला मोबाइल मिला, इसमें 22 नंबरों पर उसने लगातार बातचीत की थी। जांच में पता चला, इनमें उन तस्कर के नंबर भी शामिल थे, जिन्होंने दीपक की हत्या कर दी थी। तस्करों की पहचान होने के बाद सर्विलांस को यूपी के 5 जिलों की लोकेशन मिलीं। वहीं यूपी से बंगाल तक पशु ले जाने का रेट 10 हजार रुपए है। तस्करों के मूवमेंट का पीछा करते हुए कुशीनगर में बाइक पर जा रहे रहीम, छोटू और राजू की अरेस्टिंग की गई। रहीम के दोनों पैरों में पुलिस ने गोली मारी है। उस रात दीपक को 4 तस्करों ने पिकअप में खींचा था। मगर गांव में 13 तस्कर पहुंचे थे। अब तक पुलिस 5 तस्करों को पकड़ चुकी हैं। 8 और तस्करों को ट्रेस किया जा रहा है। वहीं, पुलिस की मिलीभगत भी सामने आई, इसके बाद ADG मुकेश अशोक जैन ने दो थाना इंचार्ज, 5 दरोगा समेत 25 पुलिस वालों को पुलिसलाइन में अटैच कर दिया। SP संतोष मिश्रा को लखनऊ मुख्यालय भेज दिया गया। इधर पुलिस अजब के ठीक होने का इंतजार कर रही थी, ताकि उससे पूछताछ करके नेटवर्क की और परते खोली जा सके। मगर 19 सितंबर की सुबह बीआर मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। दरअसल, पकड़े जाने के बाद महुआचापर गांव के लोगों ने उसकी पिटाई की थी। फिर मंदिर में लोहे की ग्रिल से बांधकर 2.30 घंटे तक बंधक बनाए रखा था। जब पुलिस पहुंची, तब अजब बार-बार रहीम और राजेश के नाम ले रहा था। राजेश की तलाश में पुलिस टीम सर्च आपरेशन चला रही है। दीपक हत्याकांड के बाद पुलिस को गोवंश के पशुओं की तस्करी के लिंक यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल के रूट पता चले हैं। यहां चेकिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस इन तस्करों के कितना नजदीक पहुंची हैं, ये रिपोर्ट में पढ़िए… रामपुर में गोवंश के मांस को पैकेजिंग के बाद भेजते हैं पश्चिम बंगाल अजब के मोबाइल से मिले 22 मोबाइल नंबरों का पीछा करती हुए STF की 5 स्पेशल टीमें कुशीनगर, संत कबीर नगर, देवरिया में डेरा जमाए हुए हैं। वेस्ट यूपी के जिले रामपुर से बड़े पैमाने पर गोवंश मांस की सप्लाई के इनपुट मिले हैं। यहां से सिर्फ पशु पश्चिम बंगाल तक नहीं भेजे जाते, बल्कि गोवंश का मांस बाकायदा पैकिंग में सप्लाई होता है। अब पुलिस जल्द इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए तस्करों को अरेस्ट करने की तैयारी कर रही है। वहीं, एक पुलिस टीम बिहार के गोपालगंज में मौजूद है। यहां के 3 बड़े तस्करों के नाम पुलिस के पास हैं, मगर फिलहाल पुलिस इन्हें ओपन नहीं कर रही है। बिहार के मूवमेंट को समझने के लिए 18 सितंबर को एडीजी गोरखपुर जोन मथुरा अशोक जैन बॉर्डर एरिया तक पहुंचे। उन्होंने फिलहाल 10 रूट पर चेकिंग बढ़ाने के लिए कहा है। ये वही रूट हैं, जिनसे पशु तस्कर गोवंश को बिहार लेकर जाते हैं। अब तस्कर अजब कैसे पकड़ा गया, ये जानिए गांव वाले बोले- चोर का हल्ला हुआ, खेत में भागते एक बदमाश काे पकड़ लियामहुआचापर के गांव के लोगों ने जो कहानी सुनाई, उसके अनुसार, 15 सितंबर की रात हम लोग चोरों के आने की सूचना पर अपने घरों से निकले थे। तभी सामने दो पिकअप से आते बदमाश दिखे। उनके हाथ में तमंचे और धारदार हथियार थे। कुछ देर बाद गांव में हल्ला मचा कि उन्होंने दीपक को बंधक बना लिया है। इसके बाद घेराबंदी शुरू की गई। तभी सड़क पर एक जगह तस्करों की पिकअप फंस गई। उसमें बैठे 4 तस्कर पैदल ही खेतों में भागने लगे। तब हम लोगों ने भी उनका पीछा किया। इस दौरान एक तस्कर को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। वह भागने के लिए छटपटा रहा था। मगर हम लोग उसको पकड़े रहे। उसे पैदल ही गांव में लाया गया। थोड़ी ही देर में पुलिस आ गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजहर उर्फ अजब हुसैन बताया था। NEET स्टूडेंट दीपक मर्डर केस में अब तक 5 अरेस्टिंग हुई हैं। इनसे पूछताछ में जो फैक्ट सामने आए हैं, वो जानिए... तस्करी के लिए रखते हैं एक्सपर्ट ड्राइवर, 1 ट्रिप के 10 हजार दीपक की हत्या के बाद गोरखपुर पुलिस पशु तस्करों के पूरे नेटवर्क को खत्म करने पर काम कर रही है। मगर पहले यूपी से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल तक फैले इस नेटवर्क को समझने पर पुलिस होमवर्क कर रही है। पशु तस्करों से अलग-अलग बात करके कुछ फैक्ट सामने आए हैं- तस्करों ने पशुओं को उठाने से लेकर पुलिस मूवमेंट बताने वालों के रेट तय किए हैं, ये भी तस्करों से हुई पूछताछ में सामने आया- गोरखपुर और आस-पास के 11 जिलों में 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप'19 सितंबर को ADG गोरखपुर जोन मुथा अशोक जैन ने कहा- हमारे जोन में 11 जिले आते हैं, यहां 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' शुरू किया गया है। इसमें पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसमें हम दो तरीके से काम कर रहे हैं। पहला- ऐसे लोगों को चिह्नित कर रहे हैं, जो तस्करों के मददगार हैं। दूसरा- जेल से बाहर आए पशु तस्करों की डिटेल इकट्‌ठा की जा रही है। अब तक 6 ऐसे वाहन पकड़े गए हैं, जिनसे पशुओं की तस्करी होती है। पशुओं को काटने के 26 औजार और 6 गोवंश पशु भी कब्जे में लिए गए हैं। पशु तस्करी करने वाले 215 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 15 सितंबर के बाद 4 दिनों में पुलिस ने 10 रूटों पर चेकिंग बढ़ा दी है। ये वही रूट है, जो गोरखपुर होते हुए बिहार और फिर पश्चिम बंगाल तक जाते हैं। 3 आरोपी जेल भेजे गएदीपक मर्डर में पुलिस ने छोटू, राजू और रामलाल को अरेस्ट किया। उनके मोबाइल की कॉल डिटेल और वॉट्सऐप चैटिंग की मदद से पशु तस्कर अब्दुल रहीम को पुलिस मुठभेड़ के दौरान कुशीनगर के रामकोला से गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ में 2 और आरोपियों की पहचान हुई। शुक्रवार को पुलिस ने छोटू, राजू और रामलाल को जेल भेजा। अब ये जानिए कि 15 सितंबर की रात को गांव में क्या हुआ गांव के लोगों के पथराव में SP, थाना प्रभारी घायलगोरखपुर में पशु तस्करों और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे छात्र को खींच लिया। उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। लाश को घर से 4 किमी दूर फेंक दिया। साढ़े चार घंटे बाद घरवालों को छात्र की खून से लथपथ लाश मिली। उसका सिर कुचला हुआ था। दरअसल, मामले की शुरुआत सोमवार रात साढ़े 11 बजे हुई। 10-12 पशु तस्कर दो गाड़ियों (पिकअप) से पिपराइच के मऊआचापी गांव पहुंचे। गांव के एंट्री पॉइंट पर ही दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर की दुकान थी। तस्करों ने जब सुनसान जगह देखी तो लूट के इरादे से दुकान का ताला तोड़ने लगे। उस वक्त दुकान के ऊपरी मंजिल में ट्रैवल का ऑफिस था। यहां दुर्गेश की बहन का लड़का सो रहा था। शटर खड़खड़ाने की आवाज हुई तो वह उठ गया। उसने देखा तो नीचे 10-12 लोग खड़े थे। उसने तुरंत मामा दुर्गेश के बेटे दीपक को कॉल किया। दीपक ने शोर मचाया। वह तुरंत स्कूटी से दुकान की तरफ भागा। पीछे-पीछे 10-15 ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। शोर शराबा सुनकर तस्कर भागने लगे, तभी उनका ग्रामीणों से आमना-सामना हो गया। तस्करों ने फायरिंग कर दी। दीपक सबसे आगे था, ऐसे में तस्करों ने उसको अपनी गाड़ी में खींचकर भर लिया। वहीं, ग्रामीणों ने भी एक तस्कर को पकड़ लिया। उसकी गाड़ी फूंक दी और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तस्कर को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश की, तो ग्रामीण एसपी से उलझ गए। पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई। इसमें एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद घायल हो गए। साथ ही, 4 और पुलिस वाले चोटिल हुए हैं। उनके नाम हैं विकास साहू, पमीश पांडेय, दीपिका यादव और अजीत चतुर्वेदी। दीपक के पिता दुर्गेश गुप्ता की शिकायत पर देर शाम पिपराइच थाने में 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या, पशु क्रूरता की धाराएं लगाई गई हैं। ......... अब पहले दिन की कवरेज डिटेल में पढ़िए गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या:SP घायल, बवाल-आगजनी; योगी बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं गोरखपुर में पशु तस्करों और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे छात्र को खींच लिया। उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। लाश को घर से 4 किमी दूर फेंक दिया। साढ़े चार घंटे बाद घरवालों को छात्र की खून से लथपथ लाश मिली। उसका सिर कुचला हुआ था। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:41 am

मैडम IPS के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइन फेल:बीमार डॉक्टर बना मेडिकल कॉलेज का मालिक; भोले भक्त महिला नेता पर करोड़ों की कृपा

ऊपर Video पर क्लिक करें और देखें... आज यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों की कौन सी बात खरी है....

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:41 am

चिकित्सा शिक्षा विभाग:400 डॉक्टरों से 10-10 लाख की रिकवरी करेगी सरकार; पीजी करने के बाद छोड़ दी थी एसआर शिप

प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में पीजी करने के बाद एसआर शिप नहीं करने वाले 400 से अधिक डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। सरकार इनसे 10-10 लाख रुपए की रिकवरी करने की तैयारी में है। इन पीजी स्टूडेंट्स ने बॉन्ड के तहत नियमों की पालना नहीं की। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन डॉक्टरों काे सूचीबद्ध किया है। गौरतलब है कि साल 2021 बैच को एसआरशिप दी गई थी। इन्हें स्पेशलिटी में मेरिट कम चॉइस के आधार पर पीजी सीट मिली थी। इसके बावजूद 40 फीसदी से अधिक पीजी स्टूडेंट्स ने जॉइन नहीं किया। यहां तक कि बॉन्ड के 10 लाख रुपए भी नहीं जमा कराए। विभाग ने सभी स्टूडेंट्स को कार्रवाई की चेतावनी दी है। डॉक्टरों के खिलाफ पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। इनमें जयपुर के अलावा जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट भी शामिल हैं। नियम - सरकारी कॉलेज से पीजी करने पर उसे संबद्ध अस्पताल में दो साल एसआर शिप जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर अस्पताल से संबंधित कॉलेज को 10 लाख रुपए जमा कराने होते हैं। ये पीजी स्टूडेंट्स ने एसआर शिप भी पूरी कर गए और सभी दस्तावेज भी ले गए।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:41 am

माफिया को मिट्‌टी में मिला दूंगा, डायलॉग का दिखा क्रेज:अजय से कैसे बने योगी, माफिया से टकराव की कमजोर कहानी से दर्शक निराश

माफिया को मिट्‌टी में मिला दूंगा।’ ‘बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं।’ ‘मेरे पास 20 रुपए ही थे, इसलिए वेल्डिंग करवाई, 200 होते तो बुलडोजर चलवा देता। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म ‘अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ 19 सितंबर को देश भर में रिलीज हुई। इस फिल्म के कुछ डायलॉग लोगों को खूब भाएंगे। एक सीन में प्रशासन उन्हें एक रैली में जाने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश करता है, तो वे अचानक नाव से रैली स्थल पहुंचते हैं। प्रशासन को हतप्रभ करते हुए डायलॉग बोलते हैं, ‘बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं।’ एक सीन में कॉलेज में अजय एक दीवार पर वेल्डिंग करवा देते हैं। जब प्रोफेसर पूछते हैं तो जवाब आता है कि दीवार पर लड़कियों के लिए गंदी बातें लिखी थीं। मेरी शिकायतों पर कुछ नहीं हुआ, मजबूरी में मुझे ये करना पड़ा। क्योंकि मेरे पास 20 ही रुपए थे इसलिए वेल्डिंग करवाई, 200 होते तो बुल्डोजर चलवा देता। राजनीतिक जीवन की बजाय जिंदगी के पहलू देखने को मिलेंगेये सीन योगी के बुलडोजर बाबा वाली छवि की याद दिला देगा। इस फिल्म में योगी की जिंदगी को दिखाया गया है। इसमें राजनीतिक जीवन काफी कम है। इस फिल्म में राजनीति में आने से पहले की जिंदगी पर अधिक फोकस है। इसमें पूर्वांचल के लिए अभिशाप रहे जापानी इंसेफेलाटिस, माफियाओं से योगी की टकराहट, उनकी गिरफ्तारी और संसद में उनके रोने के सीन को दिखाया गया है। हालांकि कहानी और कसी हो सकती थी। यही वजह रही कि इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों का प्यार नहीं मिला। लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में गिने-चुने लोग ही दिखे। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में उनके चाहने वालों से हाल भरा रहा। रवींद्र गौतम निर्देशित यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है। फिल्म में योगी की मुख्य भूमिका अनंत जोशी ने निभाई है। जबकि उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ की भूमिका परेश रावल ने निभाई है। पत्रकार की भूमिका में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव और पवन मल्होत्रा ​​भी हैं। 1983 की घटना से शुरू फिल्म की कहानीफिल्म की कहानी 1983 की एक घटना से शुरू होती है। पूर्वांचल में माफियाओं के वर्चस्व को दर्शाने वाले इस सीन में बदमाश पूरे बारातियों को गोली से भून देते हैं। गोरखपुर में रेलवे के टेंडर को लेकर माफियाओं के बीच होने वाली वर्चस्व की जंग से उसकी तुलना शिकागो के रूप में की गई है। इसके बाद फिल्म योगी के बचपन के जीवन की ओर ले जाती है। पूरी फिल्म तीन हिस्सों में सिमटी है बचपन से है योगी का गौ-प्रेमयोगी आदित्यनाथ का जन्म पौढ़ी-गढ़वाल के पंचूर गांव में 5 जून 1972 में हुआ। उनके पिता रेंजर आनंद सिंह बिष्ट सख्त अनुशासन वाले थे। जबकि मां सावित्री अजय को सबसे अधिक प्यार करती हैं। इस फिल्म में आदित्यनाथ के बचपन को भी दिखाया गया है। कैसे सख्त मिजाज वाले पिता आनंद विष्ट के अनुशासन में बड़े भाई के साथ उनका पालन-पोषण हुआ। उन्हें बचपन से गौ-सेवा भाती थी। वह अपना पूरा भोजन तक गाय को खिला देते थे। अजय जहां पढ़ाई में होशियार थे, तो बड़े भाई का मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था। बाद में बड़े भाई ने पढ़ाई छोड़ बस चलाने की कोशिश की। उनका इस दौरान एक स्थानीय नेता के करीबी से विवाद होता है। फिल्म में दिखाया गया है कि अन्याय के खिलाफ अजय कभी चुप नहीं बैठे। चाहें वो थाने का सीन हो, जहां स्थानीय नेता से माफी मांगने की बात थी। या फिर इस विवाद के बाद आगे की पढ़ाई के लिए गढ़वाल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के दौरान एक छात्रा के अपमान का मुद्दा रहा हो। छात्र संघ चुनाव में हार के बाद निराश अजय की मुलाकात कैम्पस में आए महंत अवैद्यनाथ से होती है, जिसके बाद उन्हें कैसे जीवन का एक उद्देश्य मिलता है। गोरखपुर से सटे जिले मऊ में दंगे के बीच होती है योगी की एंट्रीअजय बीएससी के बाद घर लौटते हैं और एक रात चुपके से गोरखपुर के लिए निकल जाते हैं। वहां उनका सामना मऊ में दंगे से होता है। मुख्तार अंसारी को यहां मुख्तार अहमद के तौर पर दर्शाया गया है। कैसे वह खुली जीप में बैठकर दंगा भड़काता है। यहीं पर उनकी पहली मुलाकात पत्रकार बने दिनेश लाल निरहुआ से होती है। इसके बाद वे किसी तरह गोरखपुर पहुंचते हैं, लेकिन महंत अवैद्यनाथ से 24 घंटे इंतजार के बाद मुलाकात होती है। फिर उनके सानिध्य में वे धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं। उत्तराधिकारी बनने के साथ आगे बढ़ती है फिल्मफिल्म में योगी आदित्यनाथ को महंत अवैद्यनाथ की ओर से उत्तराधिकारी बनाए जाने की घोषणा को थोड़ा नाटकीय ढंग से दिखाया गया है। जबकि वास्तविकता में उनके नाम के चर्चे पहले से ही थे। उत्तराधिकारी घोषित होने से पहले जब कर्ण छेदन की रस्म हो रही होती है, तो वो अपने गुरु से कहते हैं कि ये आप कीजिए। गुरू अवैद्यनाथ कहते हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, तुमको दर्द ज्यादा होगा, तो योग कहते हैं- ये दर्द नहीं आशीर्वाद होगा। बेटे को योगी के रूप में देखकर मां के आंसू भावुक कर देंगेदो साल से गायब अजय के योगी आदित्यनाथ के रूप में गोरखपुर मठ का उत्तराधिकारी घोषित होने की खबर सुनकर उनकी मां और पिता गोरखनाथ मंदिर पहुंचते हैं। बेटे को योगी के रूप में देखकर मां जवाब मांगती हैं, तो वो सीन दिल को छू लेते हैं। उनकी मां सावित्री देवी उनके गुरु अवैद्यनाथ से कहती हैं कि तुमने मेरा बेटा छीन लिया, तुमको तो मेरे राम देखेंगे। इसपर गुरू कहते हैं- अगर कौशल्या ने भी राम को वनवास ना जाने दिया होता, तो वो राजा तो बन जाते लेकिन भगवान नहीं बन पाते। ये सीन आपको भावुक कर देगा। योगी के तौर पर अनंत जोशी का अच्छा प्रयास, म्यूजिक भी अच्छाअनंत जोशी ने फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है। उन्होंने योगी जैसे किरदार को निभाने का प्रयास अच्छा किया है, लेकिन कोई नामी एक्टर होता तो और अच्छा होता। उन्होंने योगी की तरह अपनी चाल-ढाल दर्शाने की कोशिश की है। इसके लिए उन्होंने योगी से जुड़े कई वीडियो देखे थे। उनका योगी की तरह बोलने का तरीका हो या फिर चलने का तरीका हो। या फिर दबंग अंदाज जब मुख्तार अंसारी के रूप में दिखाए गए मुश्ताक अहमद उन्हें रिश्वत देने जाता है और उन्हें कहता है कि आप यहीं बैठे रहिए यही ठीक रहेगा। इस पर योगी कहते हैं- मेरा बैठना तुम्हें यहां तक ले आया, सोचो मैं खड़ा हो गया तो तुम्हारा क्या होगा। इस फिल्म की म्यूजिक भी ठीक-ठाक है। खासकर देखो बाबा बैठ गया, जैसा गाना जब फिल्म में आता है तो मजा आ जाता है, बाकी के गाने भी बढ़िया हैं। छोटे महाराज के रूप में कैसे योगी फेमस होते हैंउत्तराधिकारी बनने के बाद महज 26 वर्ष की उम्र में कैसे वे 1998 में सांसद बनने के लिए तैयार हुए, इस फिल्म में दिखाया गया है। जबकि वे राजनीति में नहीं आना चाहते थे। इस फिल्म में दिखाया गया है कि गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में फैले जापानी इंसेफेलाटिस से मासूम बच्चों को मरते हुए देखकर उनका हृदय कराह उठता है। वे डीएम के पास अस्पताल की व्यवस्थाओं की बात करने जाते हैं, तो वह ये कहकर झिड़क देता है कि आप क्या विधायक हो या सांसद हो। एक मठ के उत्तराधिकारी होने के चलते सम्मान क्या दे दिया, तुम मुझे बताओगे कि क्या करना है। तब तक वे छोटे महाराज के रूप में फेमस हो चुके होते हैं। फिर सांसद बनकर वे डीएम कार्यालय पर 36 घंटे धरना देते हैं। उनके काफिले पर जब जानलेवा हमला होता है और बाद में उनकी गिरफ्तारी होती है। जेल से जमानत के बाद संसद पहुंच कर उनके रोने का दृश्य आपको भावुक कर देगा। हालांकि ये उनकी कमजोरी दर्शाता है। सीएम के तौर पर शपथ लेने के साथ ही फिल्म समाप्त हो जाती है। इसका समापन और बेहतर किया जा सकता है। हालांकि फिल्म मेकर्स का दावा है कि सफल होने पर इसके और पार्ट भी आएंगे। ............................... ये खबर भी पढ़ें...शिवपाल ने 20 कॉल की, महिला DM ने नहीं उठाई:विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत, नोटिस जारी हुआ तो बोलीं- सॉरी सपा महासचिव शिवपाल यादव का फोन न उठाना बुलंदशहर डीएम श्रुति को भारी पड़ गया। शिवपाल ने उन्हें 20–25 बार कॉल किया, लेकिन डीएम ने रिसीव नहीं किया। इससे नाराज होकर शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिकायत कर दी। शिकायत के बाद महाना ने तत्काल डीएम को नोटिस जारी किया। नोटिस मिलने के बाद डीएम श्रुति को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने शिवपाल यादव को कॉल किया। उनसे माफी मांगी। इसके बाद शिवपाल ने उन्हें माफ कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:41 am

बिजनौर में तेंदुए का खौफ, रातभर पहरा दे रहे गांववाले:14 दिन में चार को बनाया शिकार, पीलीभीत-कानपुर से बुलाए एक्सपर्ट

एक हाथ में टॉर्च, दूसरे हाथ में डंडा। निगाहें खेतों पर। मुस्तैदी बिल्कुल बॉर्डर सिक्योरिटी जैसी। रात के सन्नाटे को चीरती टॉर्च की रोशनी और जमीन पर पटकते भारी-भरकम डंडों की गूंज किसी क्रिमिनल से निपटने के लिए नहीं, बल्कि तेंदुए को खदेड़ने के लिए है। ये दृश्य बिजनौर जिले के बीरू वाला गांव का है। रात के 9 बजे युवाओं की टोली लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रही है। महिलाओं से लेकर बच्चे तक पूरी-पूरी रात जाग रहे। सभी में तेंदुए का खौफ है। रोजाना खेतों में तेंदुआ देखा जा रहा। 14 दिन में 4 लोगों के मारे जाने से सभी खौफजदा हैं। अकेले बीरूवाला नहीं, आसपास के ज्यादातर गांवों में यही हालात हैं। दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर इन लोगों संग रात बिताई। महसूस किया कि लोग किस कदर दहशत में हैं। सीरीज की पहली रिपोर्ट में हमने पीड़ित परिवारों का दर्द बताया था। अब दूसरी रिपोर्ट में रात का माहौल पढ़िए… रात : 9 बजे गांव : बीरूवाला घर छोड़ गांव की मेन सड़क पर पहरेदारीमेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बिजनौर में नजीबाबाद क्षेत्र का गांव है बढ़िया। यहां से करीब ढाई किमी अंदर चलने पर बीरू वाला गांव पड़ता है। रात 9 बजे हम यहां पहुंचे। गांव के मुख्य मार्ग पर सरकारी स्कूल के पास ही करीब 20 से ज्यादा लड़के हाथ में लाठी-डंडे और टॉर्च लेकर पहरा दे रहे थे। यहां पहुंचने से पहले भी हमें रास्ते में कई जगह लोग टॉर्च लेकर खड़े मिले। सुनसान रास्तों से जब हम कार लेकर गुजरे तो वो टॉर्च की रोशनी में हमें देखना चाह रहे थे कि रात में कौन गुजर रहा है। खैर, ऊंचे-नीचे रास्तों से गुजरते हुए हम बीरू वाला गांव पहुंच गए। दहशत का आलम देखिए, युवाओं संग महिलाएं-बच्चे भी सड़क पर ग्रुप में इकट्ठा होकर घूम रहे थे। लोग बोले- पहरा देने की वजह से पूरी रात नहीं सो पा रहे सादवान शेख कहते हैं कि अकेले बीरूवाला नहीं, पूरे नजीबाबाद क्षेत्र में 15-20 दिनों से तेंदुए ने आतंक मचाया हुआ है। 15 दिन में तेंदुए ने 3 बच्चों और एक महिला को मार डाला। सरकार इस चीज पर जोर दे कि तेंदुए इतनी बड़ी संख्या में कहां से आ रहे हैं। भूपेंद्र के एक हाथ में टॉर्च और दूसरे हाथ में मोटा डंडा दिखा। वो कहते हैं- गुलदार के लिए पूरी रात पहरा दे रहे। हम पूरी रात घूमते रहते हैं। खेतों की तरफ टॉर्च मारकर देखते रहते हैं। इस वजह से सोना नहीं हो पाता। पूरी रात ऐसे ही गुजर जाती है। दीपक बताते हैं, अभी तीन दिन पहले स्कूल की दीवार पर हमने दो तेंदुए देखे थे। तेंदुआ देखे जाने का कोई वक्त नहीं है। वो किसी भी वक्त दिख जाते हैं। रात में गांव के सभी लड़के पहरा दे रहे हैं। तेंदुए की दहशत की वजह से बीच में स्कूल में बच्चों की मौजूदगी एकदम कम हो गई थी। पहरा देने वालों के साथ खड़े भीम आर्मी के जिला कोषाध्यक्ष सुमित कुमार का कहना है कि इस समय की स्थिति इतनी खराब कि क्या ही कहें। प्रशासन तेंदुओं को पकड़ने में फेल दिख रहा है। 15 दिन में चार घटनाएं हुईं, लेकिन तेंदुआ सिर्फ एक जगह पकड़ा गया। बीरूवाला गांव में वन विभाग से कोई पूछने तक नहीं आया। शिवम कश्यप बताते हैं- तेंदुए के खौफ से किसान अकेले खेतों पर नहीं जा पा रहे। वो समूह में कम से कम तीन-चार किसानों की टोली बनाकर खेतों पर काम करने जाते हैं। पशुओं के चारे की व्यवस्था करने के लिए रोजाना खेतों पर जाना जरूरी है। इसलिए हम इकट्ठा होकर चारा काटने जाते हैं। दो लोग चारा काटते हैं और दो लोग आसपास नजर बनाए रखते हैं। गांव : रामदास वाली बच्चे की जान जाने के बाद प्रधान ने लाइटें लगवाईं रात के 10 बजे हैं। लोग घरों के अंदर सो नहीं रहे। कोई घर के गेट पर बैठा है, कोई चबूतरे पर। सब समूह में इकट्ठा होकर बातचीत कर रहे हैं। चर्चा का एक ही टॉपिक है…तेंदुआ। यहां एक सितंबर को आठ वर्षीय कनिष्क को तेंदुआ उठाकर ले गया और मार डाला। गांव के एग्जिट पॉइंट पर घर और खेत आपस में मिले हुए हैं। इन्हीं खेतों में कई साल से तेंदुआ दिखता रहा है, लेकिन डर इसलिए नहीं था, क्योंकि उसने कभी इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाया। ये पहली बार है, जब तेंदुए ने इंसानी बच्चे का शिकार किया है। इस हादसे के बाद ग्राम प्रधान ने गांव में जगह-जगह खंभों पर लाइटें लगवाई हैं। इस वजह से अब अंधेरे जैसी स्थिति तो नहीं है। वन विभाग का एक कर्मचारी परमानेंट इस गांव में कैंप कर रहा है, जबकि बाकी कर्मचारी बीच-बीच में दौरा करते रहते हैं। अंधेरा होते ही गांव के लोग पहरा देने के लिए मुस्तैद हो जाते हैं। वो पूरी-पूरी रात जागकर अपने गांव की सुरक्षा कर रहे हैं। चार जगह मौतें, तेंदुआ सिर्फ एक पकड़ाबिजनौर में एक से 14 सितंबर के बीच तेंदुए ने 3 बच्चों और एक महिला की जान ली। इन चारों घटनाओं में से सिर्फ एक घटना जो इस्सेपुर गांव में हुई, उसमें तेंदुआ पकड़ा गया। बाकी तीन घटनाओं में कोई तेंदुआ हाथ नहीं आया। चारों गांवों की दूरी करीब 35 से 40 किलोमीटर है। यानी चारों घटनाओं में तेंदुए अलग-अलग भी हो सकते हैं। ग्रामीण मान रहे हैं कि वन विभाग तेंदुओं को एक क्षेत्र से पकड़कर दूसरे क्षेत्र में छोड़ दे रहा है। इस वजह से आबादी वाले क्षेत्रों में तेंदुओं की संख्या बढ़ गई है। गांव : इस्सेपुर स्कूल बंद, समाधि पर पढ़ रहे बच्चे तेंदुए से प्रभावित गांव इस्सेपुर के जोगेंद्र सिंह कहते हैं, गांव में दहशत से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। गांव से 500 मीटर दूर सरकारी स्कूल हैं। टीचर कह रहे हैं कि यदि ऐसा ही माहौल रहा तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होना तय है। गांव के अंदर अमर शहीद फौजी की समाधि के पास बच्चों को इकट्ठा करके पढ़ाया जा रहा। फिलहाल स्कूल बंद चल रहा है। गांव के दूसरी तरफ भी दहशत के हालात हैं। रात में लोग इकट्ठा होकर चल रहे हैं। घास काटने के लिए भी महिलाएं इकट्ठा होकर खेतों पर जा रही हैं। पीलीभीत-कानपुर से आए एक्सपर्टतेंदुए के खौफ के बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व के एक्सपर्ट दक्ष गंगवार और कानपुर चिड़ियाघर के एक्सपर्ट नासिर बिजनौर आए हुए हैं। वो पिछले कई दिन से नजीबाबाद क्षेत्र के कौड़िया वन्य रेंज में कैंप कर रहे हैं। वो यहां रहकर वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का ऑब्जर्वेशन कर रहे हैं। उनका मकसद यह देखना है कि तेंदुआ पकड़ने में कहीं कोई चूक तो नहीं हो रही। इनपुट सहयोगी : जहीर अहमद, सुहैल ................ ये खबर भी पढ़ें... बिजनौर में तेंदुए ने 14 दिन में 4 को मारा:उत्तराखंड बॉर्डर से सटे 50 गांवों में खौफ, बच्चों का अकेले घर से निकलना बंद-पार्ट 1 यूपी के बिजनौर में तेंदुओं का खौफ है। 14 दिन के भीतर 3 बच्चों समेत 4 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। दर्जनों लोगों पर हमला हो चुका है। नजीबाबाद क्षेत्र के करीब 40 किलोमीटर के दायरे में 50 से ज्यादा गांवों के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं। कई गांव में तेंदुए देखे जा रहे हैं। हमने उत्तराखंड के 2 बॉर्डर कोटद्वार और भागुवाला से सटे इलाकों में प्रभावित गांवों का दौरा किया। जिन्होंने अपनों को खोया, उनका दर्द जाना। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:40 am

यूपी में बिना पढ़े 80 हजार में बनिए डॉक्टर:डिग्री-डिप्लोमा बेच रहे दलाल बोले– कश्मीर तक के लोग भी ले गए

यूपी में पैसे लेकर एक से छह महीने में फर्जी डॉक्टर बनाए जा रहे हैं। दलाल बैक डेट में डिग्री दिलाने का दावा कर रहे हैं। कहते हैं- कश्मीर तक के लोग यहां से डिग्री लेकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। दलालों का ये पूरा कबूलनामा भास्कर के हिडन कैमरे में कैद हुआ। 17 मई, 2025 को यूपी के हापुड़ में मोनाड यूनिवर्सिटी के जरिए बड़े पैमाने पर डिग्रियां बेचने का खुलासा हुआ था। चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 1372 डिग्री-मार्कशीट जब्त की गईं। ये हर डिग्री/मार्कशीट के लिए 50 हजार से 4 लाख तक लेते थे। रैकेट बिहार, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान की 15 यूनिवर्सिटी तक फैला था। ये करीब 10 हजार लोगों को डिग्रियां और मार्कशीट बेच चुके हैं। इनमें डॉक्टर–इंजीनियर की डिग्रियां भी हैं। इस खुलासे के बाद यूपी में डिग्रियां बेचने का धंधा बंद हो गया या अब भी शॉर्टकट से डॉक्टर बनाया जा रहा? फर्जी डॉक्टर डिग्रियां कहां से लाते हैं? इन सवालों के जवाब के लिए दैनिक भास्कर ने अपने लोकल सोर्सेस, कुछ डिग्रीधारी लोगों को विश्वास में लेकर जानकारी ली तो पता चला कि मैनपुरी और आगरा में ऐसा हो रहा है। इसके बाद वहां जाकर 15 दिन तक इन्वेस्टिगेशन किया। सिलसिलेवार पढ़िए… मैनपुरी के करहल में फर्जी डिग्री से डॉक्टर बना रहे हमने अपने इन्वेस्टिगेशन की शुरुआत मैनपुरी के करहल कस्बे से की। हमें एक झोलाछाप डॉक्टर से इसकी जानकारी मिली कि बाईपास रोड पर स्थित इंडोकेयर हॉस्पिटल की आड़ में रुपए लेकर डिग्री बांटने का खेल कर रहा है। सोर्स के जरिए इंडोकेयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रजिक खान का नंबर मिल चुका था। चूंकि हमें जानकारी थी तो हम पहले ही फोन पर डॉ. रजिक खान से खुद को झोलाछाप डॉक्टर बताकर बात कर रहे थे कि अब क्लिनिक चलाने में दिक्कत आ रही है। कोई डिग्री दिला दीजिए। दो-तीन बार की कॉल के बाद वह मिलने को तैयार हो गया। जिसके बाद हम करहल पहुंचे। उसके हॉस्पिटल जाने से पहले उसके घर पहुंचे, जहां उसने इंडोकेयर नाम से छोटा-सा क्लिनिक भी खोल रखा है। बोर्ड पर डॉ. रजिक खान लिखा है और डिग्री में फिजीशियन और सर्जन लिख रखा है लेकिन यहां हमारी मुलाकात उससे नहीं हुई। फिर हम बाईपास रोड स्थित अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅ. रजिक खान मिला। रजिक ने खुद को इंडोकेयर अस्पताल और किरथुआ स्थित सांईनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग साइंस (नर्सिंग स्कूल इन करहल) का संचालक बताया। डॉ. रजिक खान का दावा- एक महीने में दिलवा देंगे डिग्री डॉ. रजिक खान से बातचीत की शुरुआत में ही हमने बताया कि हमें कोई बैकडेट की डिग्री दिला दो, ताकि हम मरीजों को दवा वगैरह दे सकें। बहुत जांच वगैरह हो रही है, जिस वजह से क्लिनिक चलाना मुश्किल हो गया है। इसके बाद डॉ. रजिक खान हमसे खुलने लगा... दलाल का दावा- ये ओरिजिनल डिग्री है दलाल डॉ. रजिक खान BEMS, BAMS, CMSED की डिग्री दे रहा है। दलाल ने CMSED की डिग्री के लिए 50 हजार रुपए, BAMS के 15 लाख, B Pharma के लिए फाइनल 2 लाख 20 हजार रुपए बताए। ये सभी डिग्री और डिप्लोमा 1 से 6 महीने में बनवा कर देने की बात की। उसने दावा किया कि ये डिग्रियां इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन चेक की जा सकती हैं। दलाल डॉ. रजिक खान ने बताया हमारा काम ओरिजिनल है। डॉ. रजिक ने समझाया असली डिग्री बनाने का शॉर्टकट तरीका रिपोर्टर: बैक डेट में डिग्री है तो क्या सेमेस्टर वाइज परीक्षा होगी? डॉ. रजिक खान: जब बैक में है तो काहे का सेमेस्टर? देखो फर्जी वो भी नहीं है, हम खुल कर बता रहे हैं। जो बच्चे छोड़ जाते हैं, जैसे कि किसी बच्चे का एक्सीडेंट हो गया। उसका एनरोल नंबर चढ़ा हुआ है, उसका एनरोल नंबर नहीं बदल सकते, उसका नाम और एड्रेस चेंज करवा सकते हो। ऐसे लीगल हैं, कोई कागज फर्जी नहीं है। फर्जी का मतलब होता है अलग से बन जाए। रिपोर्टर: भैया, बैक डेट में BEMS के कागज बनने में कितना समय लगेगा? डॉ. रजिक खान: मय डिग्री के कम से कम 6 महीना लगेगा। हमने डॉ. रजिक खान से कहा कि बड़े भाई से चर्चा कर आपको बताते हैं। इसके बाद हम वहां से निकल लिए। डॉ. रजिक खान ने हमें किरथुआ के कॉलेज के बारे में बताया था। उसकी हकीकत जानने हम करहल कस्बा से दो किमी दूर किरथुआ गांव पहुंचे। वहां पता चला कि ऐसा कोई कॉलेज नहीं है। हमारे इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि डॉ. रजिक खान खुद एक झोलाछाप डॉक्टर है, जोकि इसी तरह की फर्जी डिग्रियों के सहारे खुद को फिजीशियन और सर्जन बता रहा है। उसने खुद को किरथुआ स्थित सांईनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग साइंस (नर्सिंग स्कूल इन करहल) का संचालक बताया था, लेकिन ऐसा कोई नर्सिंग स्कूल नहीं है। 'एक महीने में करा देंगे CMSED का डिप्लोमा, 38 हजार रुपए लगेंगे' हमें डिग्रियों के दूसरे दलाल का नंबर लोकल सोर्सेस ने दिया। मैनपुरी बाईपास रोड पर दलाल सचिन दुकान में अपना इंस्टीट्यूट चलाता है। सचिन भी खुद को डॉक्टर बताता है। हम सचिन से मिलने बाईपास रोड गरिया चौराहा, करहल स्थित उसके राज पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट पहुंचे। यहां भी हमने अपने आपको झोलाछाप बताया और डॉक्टर की डिग्री लेने की बात की... रुपए दीजिए, 30 दिन में बना देंगे डॉक्टर मैनपुरी के बाद हमें पता चला कि आगरा में सहारा स्किल डेवलपमेंट कॉलेज में भी रुपए लेकर डिग्री बेची जा रही है। स्थानीय लोगों से सूचना की पुष्टि के बाद हमने कॉलेज में एडमिशन का काम देखने वाली रानी का नंबर लिया और कॉल करके उससे मिलने पहुंचे। हमने खुद को झोलाछाप डॉक्टर बताया। एक से डेढ़ हफ्ते की बातचीत के बाद उसने हमें आगरा मिलने बुला लिया। हम आगरा के सिकंदरा के पास बाईपुर फॉरेस्ट कॉलोनी पहुंचे। कॉलेज में सहारा कौशल विकास महाविद्यालय का बोर्ड लगा हुआ था। यहां पर हम BAMS की डिग्री और CMSED का डिप्लोमा लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन हमने यहां 5 और कोर्सों के बारे में बात की... रिपोर्टर: CMSED, BEMS और BAMS डिग्री दिलाएंगे, और क्या दिला सकते हैं? रानी: हां, ये बीएएमएस AM (अल्टरनेटिव मेडिसिन) वाली है। रिपोर्टर: मैडम, CMSED का पूरा कोर्स बैक डेट में मिल जाएगा? रानी: हां, 15,000 में। रिपोर्टर: कितने दिनों में कागज मिल जाएंगे? रानी: 30 दिन में मिल जाते हैं। आगरा में चल रहे फर्जीवाड़े को लेकर हमने सहारा कौशल विकास महाविद्यालय के प्रबंधक कुलदीप भूरा से बात करने की कोशिश की। हमारी बात उनके असिस्टेंट प्रदीप शर्मा से हुई। प्रदीप शर्मा ने बताया, रानी हमारे कॉलेज में पोस्टेड है। कुछ सर्टिफिकेट जैसे– EMT 30 से 45 दिनों में मिलते हैं। BEMS, BAMS जैसे कोर्स साढ़े 4 साल में पूरे होते हैं। हमारे यहां कोई भी डिग्री 30 दिनों में नहीं दी जाती है। अब जानिए, इन डिग्रियों के नियम क्या है? स्वास्थ्य विभाग के पूर्व सीएमओ डॉ. उमेशचंद्र त्रिपाठी के मुताबिक BAMS, BAMS (AM) और BEMS की डिग्री वाले अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते हैं। इसलिए इन डिग्रियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। BEMS को अभी प्रैक्टिस के लिए मान्यता नहीं मिली है। बाकी किसी कोर्स में नाम के आगे डॉक्टर नहीं लगा सकते हैं। ------------------------- भास्कर की ये इन्वेस्टिगेशन खबरें भी पढ़ें- यूपी के कॉलेजों में बिना परीक्षा पास होने की गारंटी:विधायक-पूर्व मंत्री के कॉलेज भी; घर बैठे 3 लाख में LLB कीजिए यूपी के प्राइवेट कॉलेजों में पैसे देकर कोई भी डिग्री खरीदी जा सकती है। इनमें ज्यादातर कॉलेज पॉवरफुल लोगों के हैं। जिनमें पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक और बिजनेसमैन शामिल हैं। यहां BSc, BA की परीक्षाएं और प्रैक्टिकल न देने के हर पेपर पर रेट फिक्स हैं। सामूहिक नकल कराकर 90% नंबरों से पास करने का दावा किया जा रहा। घर बैठे 3 लाख रुपए में LLB और 4.40 लाख में PhD करा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर यूपी में मंत्री-विधायक के रिश्तेदारों को बांटी नौकरियां:इनमें 55% ठाकुर, जांच करने आए अफसर के भतीजे की भी नौकरी लगी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी और पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा... आप सोच रहे होंगे कि आखिर यूपी की सत्ता से जुड़े ये दो नाम क्यों लिए हैं? तो हम आपको बता दें कि यह सिर्फ दो नाम नहीं हैं, बल्कि इन जैसे सत्ता से जुड़े 10 ताकतवर लोगों के नाम निकलकर सामने आए हैं, जिनके बेटे-बेटियों को लखीमपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में नियुक्तियां दीं। इतना ही नहीं बैंक में 27 नियुक्तियां की। इनमें 55% यानी 15 ठाकुर बिरादरी के हैं। केवल 2 एससी-एसटी को नौकरी दी, जबकि 6 को देना था। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:40 am

ट्रैफिक पुलिस की सख्ती:बिना हेलमेट चालान के बाद पुलिस की नाइट स्ट्राइक; शराब पीकर या 60 से ऊपर गाड़ी दौड़ाई तो कटेगा चालान, 20 पॉइंट चिह्नित

बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के बाद अब ट्रैफिक पुलिस का फोकस रात में शराब पीकर और ओवर स्पीड में वाहन चलाने वालों पर रहेगा। इसके लिए पुलिस ने शहर में 20 पॉइंट चिह्नित किए हैं। इनमें से 15 पर टीमें रेंडम मौजूद रहेंगी। इन पॉइंट पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों और तेज रफ्तार वालों के ऑनलाइन चालान होंगे। ये टीमें रात 9 से सुबह 4 बजे तक सड़क पर रहेंगी। इसमें भी वीकेंड यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार पर ज्यादा सख्ती रहेगी। इसके लिए फिलहाल 15 जनों की टीम को ट्रेनिंग दी जा रही है। बाद में 6 बाइक इंटरसेप्टर को भी इसमें जोड़ दिया जाएगा। इसमें नाइट विजन स्पीड गन लगी है और 350 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार को भी नाप लेगी। टीम को अल्टरनेट डेज के आधार पर पॉइंट पर लगाया जाएगा। ट्रायल के एक दिन में ही 718 चालानपुलिस ने इस प्रयोग का पिछले दिनों एक रात का टेस्ट ट्रायल रखा था। इसके तहत 718 वाहनों के ओवर स्पीड के चालान बनाए गए। छह जगह पर कार इंटरसेप्टर ने 480 और बाइक इंटरसेप्टर ने 238 चालान किए। 40 पुलिस कर्मियों तकनीकी रूप से तैयार कर रहे

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:37 am

कैट की स्थायी बेंच बनाने पर केंद्र सरकार देगी जवाब, 10 को सुनवाई

झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की स्थायी बेंच बनाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की गई। अदालत ने आग्रह स्वीकार करते हुए 10 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इस मामले में प्रदीप कुमार ने जनहित याचिका दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि कैट की सर्किट बेंच झारखंड में होने के कारण महीने में केवल पांच दिनों तक मामले की सुनवाई हो पाती है। ऐसे में मुवक्किल एवं वकीलों दोनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि कई ट्रिब्यूनल की बेंच पटना एवं कोलकाता में है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की स्थायी बेंच दूसरे राज्य में है। कैट की स्थायी बेंच पटना में है। झारखंड के लोगों को अपने मामले की सुनवाई के दौरान पटना एवं कोलकाता जाना पड़ता है। इसलिए कैट की स्थायी बेंच सहित अन्य ट्रिब्यूनल की बेंच झारखंड में बनाई जाए।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:35 am

रिम्स जीबी की बैठक में लिए निर्णय की जानकारी शपथपत्र से दें : कोर्ट

झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को रिम्स की खराब स्थिति में सुधार करने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए रिम्स की शासी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों को शपथपत्र के माध्यम से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इससे पहले सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में रिम्स जीबी की बैठक 13 सितंबर को हुई है। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। दूसरी बैठक 9 अक्टूबर को प्रस्तावित है। सरकार की ओर से जीबी की बैठक में लिए गए निर्णय की प्रति अदालत में प्रस्तुत की गई। अदालत ने उक्त प्रति को महाधिवक्ता को वापस करते हुए इसे शपथपत्र के माध्यम से पेश करने का निर्देश दिया है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 9 नवंबर को निर्धारित की है। मालूम हो कि पिछली सुनवाई में अदालत ने रिम्स की जीबी बैठक 8 से 14 सितंबर के बीच करने का निर्देश दिया था। अदालत ने रिटायर जज को बैठक के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया था। अदालत ने रिम्स जीबी की बैठक में लिए गए निर्णय की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था। साथ ही रिम्स निदेशक को वैसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जो नन प्रैक्टिस भत्ता लेने के बावजूद निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इससे पहले अदालत ने अधिवक्ताओं की एक कमेटी बनाकर रिम्स की स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट देने को कहा था। अधिवक्ताओं की कमेटी ने रिम्स की स्थिति सुधारने के लिए कई बिंदुओं पर सुझाव भी दिया है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:34 am

झारखंड में बनी फिल्म में आदिवासी व एआई के अल्गोरिद्म की कहानी

पीवीआर न्यूक्लियस मॉल में हिंदी फीचर फिल्म ‘ह्यूमन्स इन द लूप’ का प्रीमियर शुक्रवार को हुआ। इस फिल्म की शूटिंग रांची व आसपास हुई है। फिल्म के लेखक-निर्देशक अरण्य सहाय हैं। फिल्म एक उरांव आदिवासी महिला की कहानी कहता है, जो झारखंड के एक दूरस्थ डाटा लेबलिंग सेंटर में काम करते हुए एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) से जुड़ना शुरू करती है। सालों तक अपने समुदाय के प्रति गहरे पूर्वाग्रहों से भरे तानों और अपमानजनक संबोधनों को सहने के बाद नेहमा अपने दो बच्चों सहित पति से अलग होने का कठिन निर्णय लेती है। सुकून और नई शुरुआत की तलाश में वह अपने बच्चों के साथ पैतृक गांव लौट आती है। परिवार का पालन-पोषण करने के लिए वह एक एआई कंपनी में डेटा लेबलर की नौकरी शुरू करती है। कंपनी अल्गोरिद्म को वस्तुओं की पहचान और उनमें अंतर करना सिखाती है, उसी धैर्य और सटीकता के साथ जैसे कोई माता-पिता बच्चे को मार्गदर्शन देते हैं। अपने काम में गहराई से उतरते हुए, नेहमा को यह समझ में आने लगता है कि एआई प्रणालियों में भी सूक्ष्म पूर्वाग्रह छिपे हैं। यह खोज प्रश्न करने पर मजबूर करती है कि क्या तकनीक एक आदिवासी दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित कर सकती है। अरण्य ने बताया कि यह फिल्म भारत के आदिवासी अंचलों में घट रही एक वास्तविक और समकालीन घटना से प्रेरित है। पिछले कुछ वर्षों में बड़ी टेक कंपनियों ने झारखंड जैसे क्षेत्रों में बैकएंड कार्यालय स्थापित किए हैं, जहां हजारों लोग डेटा लेबलिंग के काम में लगे हैं। डेटा लेबलिंग, मशीन लर्निंग की वह पहली कड़ी है, जहां अल्गोरिद्म को सिखाते हैं कि किसी वस्तु को कैसे पहचाना जाए और अलग किया जाए। इस फिल्म की शूटिंग के लिए अरण्य ने झारखंड के जंगलों में सात-आठ महीने बिताए और शूटिंग की। फिल्म में उनका सहयोग शहर के प्रसिद्ध फिल्मकार बीजू टोप्पो ने किया है। अरण्य की 5 लघु फिल्में व यह फिल्म कई फ़िल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हो चुकी है और पुरस्कृत हो चुकी हैं। movie premiere

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:33 am

नेवी की महिला एडीसी व साइक्लिंग चैंपियन कमांडर गौरी:रांची में साइक्लोथॉन का करेंगी नेतृत्व, 21 सितंबर को सुबह 7 बजे मोरहाबादी से निकलेगी साइकिल रैली

जब किसी महिला का हौसला समंदर जितना गहरा व पर्वत जितना ऊंचा हो, तो इतिहास बनता है। कमांडर (सेवानिवृत्त) गौरी मिश्रा वही नाम है, जिन्होंने एक साथ दो पहचान गढ़ीं- भारतीय नौसेना की गौरवशाली अधिकारी व भारत की पहली महिला ट्रैक (मास्टर्स) साइक्लिस्ट। (2 स्वर्ण व 1 रजत)। कानपुर से चयनित होने वाली पहली महिला अधिकारी के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल हुईं। नेतृत्व क्षमता से वे भारत के नौसेना प्रमुख की पहली महिला एडीसी बनीं। वर्ष 2008 में गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने भारतीय नौसेना के कॉन्टिंजेंट का नेतृत्व किया व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को सलामी दी। यह पल इतिहास में दर्ज हो गया- जब पहली महिला राष्ट्रपति को पहली बार किसी लेडी ऑफिसर ने परेड का नेतृत्व करते हुए सलामी दी थी। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत 21 सितंबर को मोरहाबादी से ओटीसी ग्राउंड तक साइक्लोथॉन का आयोजन होगा, जिसका नेतृत्व कमांडर डॉ. गौरी मिश्रा करेंगी। बेटे रायन के साथ 15000 किमी सा​इकिल चलाई उनकी उपलब्धियों को और भी खास बनाता है- थ्री जेनरेशन ऑफ साइक्लिस्ट्स। उनकी मां भी नेशनल लेवल की साइक्लिस्ट रहीं है और आज उनका बेटा रायन दुनिया का सबसे छोटा रिकॉर्डधारी साइक्लिस्ट है। मां-बेटे की यह जोड़ी अब तक करीब 15,000 किलोमीटर साइक्लिंग कर चुकी है और देशभर में ‘साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ’ का संदेश पहुंचा रही है। गौरी कहती हैं कि फिटनेस का मतलब साइज जीरो नहीं है, असली फिटनेस है स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहना। साइक्लिंग इसका सबसे सरल और एनवायर्नमेंट फ्रेंडली तरीका है। रविवार को रक्षा राज्य मंत्री के नेतृत्व में होने वाले साइक्लोथॉन में साइक्लिंग करूंगी। रांची के सभी लोगों से कहना चाहूंगी कि इसमें सम्मिलित हो और फिटनेस और पर्यावरण जागरूकता का संदेश दें। ताइवान में वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में 2 गोल्ड व 1 सिल्वर जीते कमांडर गौरी की शादी रांची के सेवारत नौसेना अधिकारी कमांडर अनिमेष कुमार से हुई है।ससूर अनिल सिन्हा सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी व मां नीलिमा बिजनेस वुमन हैं। नौसेना से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने भारत की पहली महिला ट्रैक साइक्लिस्ट के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई। 2023 में मैनचेस्टर (यूके) में आयोजित यूसीआई वर्ल्ड मास्टर्स ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में पहली बार किसी महिला ने भारत का प्रतिनिधित्व किया व 2025 में वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स ताइवान में 2 गोल्ड व 1 रजत पदक जीत तिरंगा लहराया।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:32 am

MP हाईकोर्ट में छुट्‌टी के दिन बैठेंगी 10 बेंच:एक कोर्ट के पास 100 याचिकाएं; 3 हजार लंबित याचिकाएं में से आज 1 हजार पर सुनवाई संभव

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में शनिवार (20 सितंबर) को छुट्‌टी के दिन एक साथ 10 बेंच बैठेंगी। ये बेंच सुबह 10.30 बजे से लंबित जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेंगी। यह पहली बार है जब एक साथ 10 कोर्ट सुनवाई करने जा रही है। माना जा रहा है कि एक कोर्ट के पास कम से कम 100 जमानत याचिका से जुडे़ केस होंगे। यानी 10 बेंच एक दिन में एक हजार याचिकाएं सुन सकती हैं। दरअसल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन और सचिव परितोष त्रिवेदी ने कुछ दिन पहले मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा से मुलाकात की थी। उन्हें एक मांग पत्र सौंपा था। जिसमें लंबित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष पहल करने का आग्रह किया गया था। चीफ जस्टिस ने बार एसोसिएशन की मांगों को सुनने के बाद निर्णय लिया कि छुट्टी के दिन 10 बेंच लंबित जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। एसोसिएशन के सचिव परितोष त्रिवेदी ने बताया- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ चीफ जस्टिस से लगातार मांग कर रहा था। हमारा कहना है कि जमानत याचिकाओं सहित कई महत्वपूर्ण मामले लंबे समय से सुनवाई के लिए अटके हैं। जिससे जेल में कैदियों की संख्या बढ़ ही रही है। लंबित मामले भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। बुधवार से बढ़ाई गई थी तीन रेगुलर बेंचहाईकोर्ट में बढ़ती याचिकाओं को देखते हुए 17 सितंबर से जमानत याचिकाओं की सुनवाई करने वाली एक और बेंच बढ़ा दी है। पहले 3 बेंच सुनवाई करती थी। अब चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की पहल पर शनिवार को 10 बेंच एक साथ जमानत याचिकाओं के लंबित केसों की सुनवाई करेगी। प्रत्येक जज के समक्ष 100 केस होंगे। बार एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि अगले सप्ताह तक जमानत के सभी केसों का निराकरण हो जाएगा, और फिर नए सिरे से केसों की सुनवाई होगी। 31 दिसंबर तक 50 छुट्टियां रहेंगीहाईकोर्ट बाॅर के सचिव परितोष त्रिवेदी ने बताया कि आने वाले समय में बहुत छुट्टियां है। पहले दशहरा में एक सप्ताह की छुट्टी, फिर दीपावली भी एक सप्ताह कोर्ट बंद और भी अन्य त्योहार है। 31 दिसंबर तक 50 से अधिक छुट्टी हैं ऐसे में 20 सितंबर को जब एक साथ 10 बेंच सुनवाई करेगी तो निश्चित रूप से काफी हद तक लंबित याचिकाओं का निराकरण होगा। परितोष त्रिवेदी ने कहा कि हम चाहते है कि न्याय तुंरत मिलें, क्योंकि दो, तीन माह बाद जेल से छूटता है, तो वह न्याय नहीं कहलाता है। उन्होंने बताया कि ये पहला अवसर है, जब छुट्टी के दिन एक सात 10 बेंच सुनवाई करेगी। लोक अदालत और मीडिएशन से भी मिली रफ्तारबीते सालों में लोक अदालतों और मीडिएशन (सुलह) केंद्रों के जरिए भी मामलों के निराकरण की रफ्तार कुछ हद तक बढ़ी है, लेकिन केसों की संख्या के अनुपात में यह प्रयास अपर्याप्त साबित हो रहे हैं। बार एसोसिएशन और विशेषज्ञों की मांग है कि शेष 12 स्वीकृत न्यायाधीश पदों पर शीघ्र नियुक्तियां की जाएं, ताकि न केवल न्यायपालिका पर दबाव कम हो, बल्कि आम जनता को समय पर न्याय मिल सके। जेलों में बंद विचाराधीन कैदियों की जमानत याचिकाओं पर लंबे समय तक सुनवाई नहीं हो पाती। स्पेशल बेंचों के गठन से इन मामलों के त्वरित निपटारे की उम्मीद है, जिससे न्याय मिलने में देरी नहीं होगी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:30 am

सोनीपत-अंबाला और पंचकूला में निगम चुनाव की तैयारी:एक मेयर सीट BC-B महिला के लिए रिजर्व होगी, सोनीपत में बढ़े 2 वार्ड

हरियाणा सरकार और राज्य चुनाव आयोग तीन नगर निगमों सोनीपत, अंबाला और पंचकूला के चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इन नगर निगमों में जनवरी 2026 में चुनाव प्रस्तावित हैं, जबकि सरकार कोशिश कर रही है कि दिसंबर 2025 में भी चुनाव करवा लिया जाए। इस बार खास बात यह है कि अंबाला, पंचकूला और सोनीपत नगर निगमों में से किसी एक में मेयर पद पिछड़ा वर्ग (BC-B) की महिला के लिए आरक्षित होगा, जिसका निर्णय ड्रॉ के जरिए होगा। तीनों नगर निगमों का कार्यकाल 12 दिसंबर को पूरा हो रहा है। इसके लिए वार्ड बंदी का काम और वार्ड पार्षदों की सीटों का आरक्षण भी पहले ही तय कर दिया गया है। सोनीपत में 2 वार्ड बढ़ेहरियाणा के पंचकूला, सोनीपत और अंबाला में वार्ड बंदी का काम पूरा हो चुका है। सोनीपत नगर निगम में वार्ड बंदी के दौरान 2 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। अब यहां 22 वार्ड हो गए हैं। जबकि पंचकूला और अंबाला में 20-20 वार्ड ही रहेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग (ULB) की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। तीनों नगर निगमों की कुल सीटों में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए रिजर्वेशन तय किया गया। हरियाणा में नगर निगमों में मेयर को सीधे जनता चुनती है। यहां पढ़िए किस निगम में कैसे तय किया गया आरक्षण1. अंबाला: नगर निगम में कुल 20 सीटें निर्धारित की गई हैं। इनमें तीन सीटें अनुसूचित जाति (एससी), एक अनुसूचित जाति महिला, दो पिछड़ा वर्ग ‘ए’, एक पिछड़ा वर्ग ‘ए’ महिला और सात सीटें सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। 2. पंचकूला: पंचकूला नगर निगम में भी 20 सीटें हैं। इनमें आरक्षण का पैटर्न अंबाला के समान है। तीन सीटें अनुसूचित जाति, एक सीट अनुसूचित जाति महिला, दो पिछड़ा वर्ग ‘ए’, एक सीट पिछड़ा वर्ग ‘ए’ महिला और सात सीटें सामान्य श्रेणी महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई हैं। 3. सोनीपत: सोनीपत नगर निगम में कुल 22 सीटें तय हुई हैं। इनमें चार अनुसूचित जाति, दो अनुसूचित जाति महिला, दो पिछड़ा वर्ग ‘ए’, एक पिछड़ा वर्ग ‘ए’ महिला और आठ सीटें सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। किस निगम में किस जाति की कितनी जनसंख्या अंबाला नगर निगम के 20 वार्डों की कुल जनसंख्या 2 लाख 71 हजार 68 है। इसमें बैकवर्ड क्लास (A) की 57629, बैकवर्ड क्लास (B) की 13743 जनसंख्या है। यहां 36210 एससी की जनसंख्या यूएलबी के द्वारा दर्शाई गई है। -पंचकूला नगर निगम के 20 वार्डों में कुल जनसंख्या 2 लाख 91 हजार 224 है। इनमें 16511 बैकवर्ड क्लास (A) की जनसंख्या है। वहीं बैकवर्ड क्लास (B) की जनसंख्या 17736 है। जबकि 41467 एससी जनसंख्या है। -सोनीपत नगर निगम के 22 वार्डों में 4 लाख 5 हजार 275 कुल जनसंख्या है। इनमें 83000 बैकवर्ड क्लास (A) की जनंसख्या है, 20953 बैकवर्ड क्लास (B) की जनसंख्या है। जबकि एससी की जनसंख्या 59224 है। अभी तीनों नगर निगमों में क्या है स्थितिसोनीपत और अंबाला के मेयरों के विधायक बन जाने के बाद इसी साल मार्च में दोनों नगर निगमों में उपचुनाव कराए गए थे। जनवरी 2026 में पंचकूला, सोनीपत और अंबाला निगमों के चुनाव होने प्रस्तावित हैं। फिलहाल सोनीपत नगर निगम में राजीव जैन, पंचकूला में कुलभूषण गोयल और अंबाला में शैलजा सचदेवा मेयर हैं। सोनीपत के मेयर निखिल मदान के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने और विधायक बनने के बाद राजीव जैन मेयर बने थे। राजीव जैन सीएम के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं और पूर्व शहरी निकाय मंत्री कविता जैन के पति हैं। अंबाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी व राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा की माता शक्ति रानी शर्मा मेयर थी। वे भाजपा के टिकट पर कालका से विधायक बन गईं, जिसके बाद उनके स्थान पर शैलजा सचदेवा मेयर चुनी गईं। पंचकूला में कुलभूषण गोयल मेयर हैं, जिनकी गिनती पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता के करीबियों में होती है।​​​​​​ दिसंबर के आखिरी या जनवरी के पहले सप्ताह में घोषणातीनों नगर निगमों में वार्डबंदी हो चुकी है। मेयर रिजर्वेशन के लिए जल्द ही ड्रॉ निकाला जाता है। इस साल दिसंबर के आखिरी या जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा हो जाएगी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:30 am

अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद डीजीसीए का नोटिस:एयरपोर्ट रेंज में बिल्डिंग ऊंचाई के नियमों में कोई बदलाव नहीं, डीजीसीए के 2015 के नियम ही मान्य

जयपुर एयरपोर्ट रेंज में बिल्डिंगों की ऊंचाई को लेकर नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एयरपोर्ट और जेडीए 2015 में जारी जीएसआर 751-ई सर्कुलर के अनुसार ही शहर में बिल्डिंग ऊंचाई की परमिशन और एनओसी दे रहे हैं। अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद नागरिक विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने जीएसआर सर्कुलर की सख्ती से पालना के लिए एयरपोर्ट पेरीफेरी में कुछ मकानों की ऊंचाई को लेकर नोटिस दिए थे। इससे बिल्डिंगों की अधिकतम ऊंचाई पर संशय खड़ा हो गया था। भास्कर ने जेडीए और एयरपोर्ट अधिकारियों से बात की तो सामने आया कि डीजीसीए ने नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है। जेडीए भी डीजीसीए के सर्कुलर के अनुसार ही निर्माणकर्ता से एनओसी मांगता है। डीजीसीए एयरपोर्ट के नो-फ्लाई जोन में बिल्डिंग की ऊंचाई की एनओसी 2015 के नियमों के अनुसार कलर-कोडेड जोनिंग मैप से देता है। जेडीए, हाउसिंग बोर्ड भी निर्माणकर्ता को तय बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार ही परमिशन देते हैं। डीजीसीए के अनुसार 2020 तक जयपुर एयरपोर्ट पर रडार नहीं था। इसके लगने के बाद 2015 के सर्कुलर जीएसआर 751-ई के अनुसार एनओसी लेना जरूरी है। एयरपोर्ट रनवे से दूरी : DGCA के अनुसार परमिशन दे रहे : जेडीए बिल्डिंग ऊंचाई को लेकर नया नियम जारी नहीं किया है। एयरपोर्ट रेंज में जेडीए डीजीसीए के नियमों के अनुसार ऊंचाई की परमिशन दे रहा है। नो-फ्लाई जोन में डीजीसीए से सीसीजेडएम के अनुसार एनओसी जरूरी है। — अंकुर दाधीच, एसीटीपी, जेडीए ऊंचाई के नियमों में बदलाव नहीं किए नई बिल्डिंगों की ऊंचाई के नियमों में कोई बदलाव नहीं। एयरपोर्ट रेंज में 2015 जीएसआर 751-ई के नियम लागू हैं। लोकल अथॉरिटी को सीसीजेडएम के अनुसार परमिशन देना जरूरी है। — चरण सिंह, चीफ को-ऑर्डिनेटिंग इंचार्ज, एयरपोर्ट अथॉरिटी

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:29 am

हरियाणा कांग्रेस में हुड्डा विरोधी एकजुट हो रहे:बीरेंद्र बोले-मेरी उम्र हो गई, हुड्डा भी सिर्फ डेढ़ साल छोटे; बदलाव की लड़ाई का नेतृत्व सैलजा करेंगी

हरियाणा कांग्रेस में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा विरोधी खेमा एकजुट हो रहा है। इसके लिए करनाल को फोकल पॉइंट चुना गया है। पिछले 13 दिन में दो बार सभी हुड्डा विरोधी करनाल में एक मंच पर आ चुके हैं। इस बार बहाना था, असंध के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी के जन्मदिन का। 18 सितंबर को गोगी के 69वें बर्थडे पर हुई सभा में सांसद कुमारी सैलजा, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, उनके पूर्व सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा समेत कई नेता पहुंचे। गोगी की गिनती कुमारी सैलजा के खास करीबियों में होती है। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बीरेंद्र सिंह मंच पर मजाकिया अंदाज में उम्र का हवाला देते हुए खुद को नेतृत्व की लड़ाई से बाहर बता रहे हैं। फिर कुलदीप शर्मा की भी उम्र का हवाला दिया। यह सुनने के बाद बीरेंद्र सिंह ने कहा- हुड्डा भी मेरे से डेढ़ साल ही छोटा है, इसलिए वो भी जावैगा। हम सभी से सैलजा 15-20 साल छोटी हैं। इसलिए बदलाव की लड़ाई का नेतृत्व बहन करेगी। अब जानिए…बीरेंद्र ने मंच पर क्या 3 अहम बातें कहीं कांग्रेस किसी के घर की प्रॉपर्टी नहींपूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह माइक पर कहा- मंच पर कुलदीप शर्मा जी (पूर्व स्पीकर) बैठे हैं। पिछले दिनों सैलजा जी करनाल गई थीं। सैलजा के करनाल जाते ही 25 परसेंट कांग्रेस इकट्ठी हो गई थी, अब 75 बची है, इसको भी कर देंगे, क्योंकि कांग्रेस किसी की घर की प्रॉपर्टी नहीं है, दौलत नहीं है। अगर बीरेंद्र सिंह भी निकलकर ये कहे कि मेरे साथ चलो...तो मत चलना। अगर किसी को लगना है तो कांग्रेस के साथ लगना है। सैलजा के पास अभी राजनीति का समय हैबीरेंद्र ने आगे कहा- पंडित कुलदीप शर्मा कह रहे थे कि ये तो चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि जाट तो कभी संन्यास लेता ही नहीं। और हां...इसका सबतै ज्यादा बुरा मानेगा मेरा छौरा, यू मेरे कहां चिपट ग्या। लेकिन यह बात में इसलिए कहता हूं कि शमशेर सिंह गोगी के पास समय है, 15-20 साल की राजनीति करने का। बहन सैलजा जी के पास समय है और इस समय में आप कांग्रेस को मजबूती देंगे। एक ये गया, एक मैं गया और हुड्डा भी चला जाएगाबीरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि ऐसे नौजवान आगे निकले, जिनके मन में यह हो कि हरियाणा से बेइमानी का राज खत्म करना है। लोगों के साथ जुड़कर लड़ाई लड़ना चाहता हूं और आप उस लड़ाई का नेतृत्व करो। मुझे पता है कि सैलजा जो हमारी बहन है...ये तेरे (गोगी) से भी 10 साल छोटी हैं, इसकी यानी सैलजा की लड़ाई 25 साल और है। हमारे कुलदीप शर्मा ...आपकी उम्र तो मेरे बरगी होगी, अक थोड़ा सा फर्क है। इस पर दौरान कुलदीप शर्मा खड़े होकर बोले- चौधरी साहब मैं आप से 2 साल बड़ा हूं। जब कुलदीप ने ये कहा तो कुमारी सैलजा ने हैरानी का भाव दिखाया। बीरेंद्र बोले-दो साल बड़ा है... इसका मतलब ये भी गया...एक ये गया, एक मैं गया और भूपेंद्र हुड्डा भी मेरे से एक डेढ़ साल छोटा है, वो भी चला जाएगा। सैलजा बोलीं- नेता बदलने का सवाल ही नहीं, सब कांग्रेस के लिए काम कर रहेमंच से उठे इन सवालों पर खुद सांसद कुमारी सैलजा ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि कांग्रेस नेता अपना नेतृत्व बदल रहे हैं। हम सब कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। हमारे नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और खड़गे हैं। इनके अलावा न हमारा कोई नेता था और न होगा।सैलजा ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा से लड़ना है, तो सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। पार्टी को लूज बनने से बचना होगा और संगठन को मजबूत करने पर फोकस करना होगा। जानिए कौन-कौन पहुंचे कार्यक्रम मेंकार्यक्रम के मंच पर कुमारी सैलजा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, जगाधरी विधायक अकरम खान, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, करनाल जिलाध्यक्ष राजेश वैध, पूर्व सांसद डीपी राय, कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा, शहरी प्रधान पराग गाबा, पूर्व विधायक रिशाल सिंह, बख्शीश सिंह और ललित बुटाना ने शिरकत की। 7 सितंबर के कार्यक्रम में ये नेता पहुंचे थेकरनाल में कुमारी सैलजा के 7 सितंबर को हुए कार्यक्रम में कई ऐसे चेहरे दिखाई दिए, जो हमेशा हुड्डा गुट की बैठकों में नजर आते थे। इनमें रघबीर संधू, जयपाल मान, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, पूर्व विधायक राकेश कंबोज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सुरेश लहरी और यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सोमिल संधू शामिल रहे। पहले SRK गुट बना, किरण जा चुकींइससे पहले हुड्डा विरोधी कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी एकजुट हुए थे। तब इसे SRK का नाम मिला। कई मौकों पर बीरेंद्र सिंह भी इनके साथ खड़े नजर आते थे। हालांकि बाद में किरण चौधरी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चलीं गई। रणदीप सुरजेवाला अभी अलग ही नजर आते हैं। पिछले दिनों किरण ने की सैलजा की तारीफपिछले दिनों किरण चौधरी ने अपने सोशल मीडिया X पर एक पाडकॉस्ट की क्लिप शेयर की। जिसमें किरण दो अहम बातें कहती हुई नजर आईं। पहला-उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा बहुत लंबे समय से सुलझी हुई, ईमानदार और कर्मठ नेता हैं। दूसरा-मुझे मालूम है कि सैलजा को हराने की पूरी कोशिश की गई। हुड्डा ने अच्छे नेताओं को संभालने की बजाय आते ही कटाई-पटाई शुरू कर दी। प्रदेश अध्यक्ष और विपक्ष के नेता का चयन बाकीहरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का अप्रैल 2025 में तीन साल का कार्यकाल हो गया था। हालांकि अभी नया अध्यक्ष चुनने की कोई प्रक्रिया नहीं चली है। इसी तरह अक्टूबर 2024 में हरियाणा विधानसभा के चुनाव हुए थे। उसके बाद से कांग्रेस सदन में अपना नेता (सीएलपी) नहीं चुन पाई है। वही नेता प्रतिपक्ष बनेंगे।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:28 am

सांसद दीपक प्रकाश को मिली हाईकोर्ट से राहत, केस निरस्त

झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस ए. के. चौधरी की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए दीपक प्रकाश के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त कर दिया है। सांसद ने दुमका सदर थाना में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की थी। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने अदालत को बताया कि इस मामले में दीपक प्रकाश के खिलाफ जो मामला दर्ज कराया गया है, वह उचित नहीं है। क्योंकि, लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने और बयान देने का अधिकार है। प्रार्थी ने मर्यादित और लोकतांत्रिक ढांचे में रहते हुए बयान दिया था। लेकिन, सरकार ने राजनीतिक द्वेष की भावना से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसलिए इसे निरस्त किया जाना चाहिए। बता दें कि वर्ष 2020 में दुमका व बेरमो उपचुनाव में दीपक प्रकाश के बयान को लेकर दुमका के कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:28 am

संगठन में ग्राम पंचायत कमेटी और अर्बन लोकल बॉडी अहम : के. राजू

झारखंड प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा कि ग्राम पंचायत कमेटी और अर्बन लोकल बॉडी संगठनात्मक दृष्टि से बेहद अहम हैं। नगर निगम चुनाव को देखते हुए पार्टी की प्राथमिकता इन दोनों क्षेत्रों को सशक्त बनाना है। सभी जिला अध्यक्ष कनेक्ट सेंटर को सभी आवश्यक प्रतियां और सूचनाएं भेजें। अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों में झंडा लगाना, कनेक्ट सेंटर को सूचना देना और प्रमाणपत्र वितरण का कार्य पूरा कर लिया जाए। महिलाओं तथा अनुसूचित जाति वर्ग की उपस्थिति संगठनात्मक गतिविधियों में बढ़ाई जाए। साथ ही बीएलए की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण कार्य 31 अक्टूबर तक हर हाल में पूरा हो। के. राजू शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसमें जिला अध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक, ग्राम पंचायत कमेटी पर्यवेक्षक तथा अर्बन लोकल बॉडी के पर्यवेक्षक शामिल हुए। नवंबर में ग्राम पंचायत कमेटी और वार्ड अध्यक्षों की ट्रेनिंग प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि नवंबर में सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर ग्राम पंचायत कमेटी और वार्ड अध्यक्षों की विशेष ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि नवंबर में चुनाव आयोग झारखंड में एसआईआर प्रक्रिया करेगा। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी सभी जिला मुख्यालयों में 2003 का मतदाता सूची उपलब्ध कराएगी, ताकि किसी भी मतदाता का नाम न कटे। बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सांसद सुखदेव भगत, शहजादा अनवर, सुबोध कांत सहाय, बादल पत्रलेख, विधायक भूषण बाड़ा आदि शामिल थे।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:27 am

इलाज के इंतजार में फर्श पर सो रही; हार्ट में दर्द, पर एंबुलेंस में पड़ी है

पूरे राज्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व उन्हें समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है। राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर इस अभियान की शुरुआत की है। जहां एक ओर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए राज्य भर में लाखों स्क्रीनिंग, जांच व इलाज का लक्ष्य रखा गया है, दूसरी ओर राज्य के सबसे बड़े अस्पताल से इन्हीं महिलाओं की कष्टदायक तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। तीन दिन में राजधानी में 52 हजार महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन दिनों में राजधानी रांची में 52 हजार से ज्यादा महिलाओं की जांच की गई है। इनमें 18521 महिलाओं की हाईपरटेंशन जांच, 24554 महिलाओं की डायबिटीज जांच, 12430 की ओरल कैंसर जांच, 7302 की सर्वाइकल कैंसर जांच, 6530 की ब्रेस्ट कैंसर जांच, 3674 की टीबी जांच, 5518 की सिकल सेल एनिमिया की जांच की गई। सीएचसी व पीएचसी में... गंभीर रोगों की स्क्रीनिंग और ओपीडी की सुविधा डिसेबिलिटी असेसमेंट कैंप एक महिला स्ट्रेचर पर भटकती रही, दूसरी को डॉक्टर का इंतजार, तीसरी की भर्ती घंटों बाद बेटी दर्द से कराह रही, मां-पिता स्ट्रेचर धकेलते हुए हलकानएंबुलेंस में ब्रेन व हार्ट की मरीज पड़ी रहीं, भर्ती के लिए घुमाते रहेइलाज के इंतजार में ओपीडी के बाहर फर्श पर बेटे के साथ सो गई प्रतिमा नाम की महिला को एंबुलेंस में रिम्स की इमरजेंसी में लाया गया। उसे ब्रेन और हार्ट की परेशानी है। करीब एक घंटे से उसे कभी कार्डियोलॉजी बिल्डिंग तो कभी सेंट्रल इमरजेंसी तक घुमाया गया। काफी देर बाद भर्ती किया गया। न्यूरो ओपीडी के कॉरिडोर में एक महिला अपने बच्चे के साथ फर्श पर सोई हुई थी। पूछने पर बताया- गिरिडीह से इलाज के लिए आई हूं। लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी मेरा नंबर नहीं आया। लंच हो गया, डॉक्टर आएंगे तो इलाज कराऊंगी। युवती की उम्र करीब 16 साल है। सिर और छाती में दर्द हो रहा था। घंटों बाद भी ट्रॉलीमैन नहीं मिला तो मां-पिता खुद स्ट्रेचर धकेल कर इलाज के लिए ले गए। पूछने पर मां रो पड़ी, कहा- इंतजार करते तो बेटी की तबीयत और बिगड़ जाती।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:26 am

मुख्य सचिव, नगर विकास-पेयजल सचिव व साहिबगंज डीसी को अवमानना का नोटिस

झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को साहिबगंज में पाइपलाइन से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आैर जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने 17 वर्षों में पाइपलाइन से जलापूर्ति नहीं कराए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने सुनवाई के बाद मुख्य सचिव, नगर विकास सचिव, पेयजल सचिव और साहिबगंज के डीसी को अवमानना का नोटिस जारी किया है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को निर्धारित करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अदालत में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। अदालत ने अधिकारियों से पूछा है कि जलापूर्ति योजना पूरी करने का आश्वासन देने के बाद भी पूरी नहीं की। ऐसे में क्यों नहीं आपके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए। मालूम हो कि प्रार्थी सिद्धेश्वर मंडल की ओर से जनहित याचिका दाखिल कर जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की गई है। वर्ष 2008 में शुरू हुआ था जलपूर्ति योजना का कामइससे पूर्व सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता राजीव शर्मा ने अदालत को बताया कि साहिबगंज में वर्ष 2008 से पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति योजना शुरू की गई थी। उस समय इसकी लागत 15 करोड़ थी, लेकिन अब इसकी लागत बढ़कर करीब 70 करोड़ रु. हो गई। भविष्य में भी इस योजना को जल्द पूरा किए जाने की संभावना कम है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:24 am

आश्रय गृहों को फंड नहीं मिलने के मामले में एमिकस क्यूरी नियुक्त

झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में संचालित आश्रय-गृहों को फंड नहीं मिलने के मामले में स्वत: संज्ञान से तब्दील जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने इस मामले में अधिवक्ता अमृता सिन्हा को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है। अदालत ने आश्रय-गृहों की स्थिति का जायजा लेकर आश्रय-गृहों की स्थिति, फंड की कमी की वजह और समस्या को दूर करने का सुझाव देने के लिए कहा है। इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होगी। मालूम हो कि हाईकोर्ट ने दैनिक भास्कर के 17 सितंबर के अंक में खुद बेसहारा आश्रय-गृहों का फंड कहीं 8 तो कहीं 36 माह से बंद शीर्षक से प्रकाशित समाचार पर स्वत: संज्ञान लिया है। अदालत ने राज्य सरकार को प्रतिवादी बनाते हुए जवाब मांगा है। दरअसल, राज्य सरकार की ओर से आश्रय-गृहों को फंड नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से वहां रहने वाले बच्चों को भरपेट भोजन तक नहीं मिलता। क्योंकि, पूरी व्यवस्था उधार पर चल रही है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:23 am

पहली बार महिला को मिली एसीबी की कमान, प्रिया दुबे बनीं एडीजी

दुर्गा पूजा से ठीक पहले झारखंड सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार को 30 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। डीजीपी अनुराग गुप्ता से एसीबी और सीआईडी डीजी का प्रभार वापस ले लिया गया एडीजी प्रिया दुबे को एसीबी का एडीजी और आईजी मनोज कौशिक को सीआईडी का आईजी बनाया गया है। झारखंड में ऐसा पहली बार है, जब किसी महिला अधिकारी को एसीबी की कमान सौंपी गई है। सरकार ने तीन जिलों के एसपी को भी बदल दिया है। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को एसीबी का डीआईजी बनाया गया है। उनकी जगह चाईबासा एसपी राकेश रंजन को रांची का एसएसपी बनाया गया है। वहीं पारस राणा रांची के सिटी एसपी और राकेश सिंह ट्रैफिक एसपी रांची होंगे। इसी तरह अमित रेणु को चाईबासा एसपी और सौरभ को देवघर का एसपी बनाया गया है। पांच अफसरों का पांच महीने बाद पदस्थापन जानिए...कौन अधिकारी कहां गए मिली पोस्टिंग : पांच अफसरों को पांच माह बाद पदस्थापित किया गया है। इनमें सुमन गुप्ता, एहतेशाम वकारिब, दीपक कुमार पांडेय, कैलाश करमाली और मनोज स्वर्गियारी शामिल हैं। ये सभी 26 मई से पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। पावर सेंटर शिफ्ट: डीजीपी अनुराग गुप्ता से एसीबी और सीआईडी डीजी का प्रभार हटा, यह सबसे ज्यादा चर्चा में। पावर घटा: सुदर्शन प्रसाद मंडल के पास सीआईडी संगठित अपराध के आईजी, आईजी मुख्यालय आैर आईजी जेल का प्रभार था। अब सीआईडी आईजी का प्रभार वापस। साइड लाइन: पलामू के डीआईजी नौशाद आलम पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे। रांची के लिए खास: नक्सल इलाके में सख्त ऑपरेशन के लिए चर्चित राकेश रंजन को रांची के एसएसपी के पद पर पोस्टिंग की गई। नाम कहां थे कहां गए अनुराग गुप्ता डीजीपी एसीबी व सीआइडी डीजी का प्रभार हटा। प्रशांत सिंह डीजी संचार एवं डीजी मुख्यालय का प्रभार। तकनीकी सेवाएं सुमन गुप्ता पदस्थापन की प्रतीक्षा में एडीजी रेल मनोज कौशिक आरआईजी रांची आइजी सीआइडी का अतिरिक्त प्रभार क्रांति कुमार गडिदेशी आइजी बोकारो आइजी मानवाधिकार शैलेंद्र कुमार सिन्हा आईजी दुमका आइजी पलामू सुदर्शन प्रसाद मंडल आईजी सीआइडी आइजी मुख्यालय, अति.प्र. आइजी जेल सुनील भास्कर आईजी पलामू आईजी बोकारो पटेल मयूर कन्हैयालाल आईजी प्रोविजन झारखंड आईजी दुमका का अतिरिक्त प्रभार संजीव कुमार डीआईजी एसीबी डीआईजी विशेष शाखा एसआइबी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल डीआईजी विशेष शाखा डीआईजी एसीबी नौशाद आलम अंसारी डीआईजी पलामू पुलिस मुख्यालय अरविंद कुमार सिंह एसपी एसीबी एसपी विशेष शाखा

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:22 am

एनालिसिस:हाई कोर्ट को 12 साल में 13 सीजे मिले; सिर्फ 2 ने दो साल पूरे किए, जस्टिस मित्तल 40 और शिंदे 42 दिन रहे

राजस्थान हाई कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस (सीजे) के.आर. श्रीराम 27 सितंबर को रिटायर होंगे। इनकी नियुक्ति 21 जुलाई 2025 को हुई है और कार्यकाल महज 69 दिन का रहेगा, जो हाई कोर्ट में पिछले 10 साल में नियुक्त 13 सीजे में तीसरा सबसे छोटा होगा। इनसे पहले 2022 में सीजे रहे एसएस शिंदे का 42 दिन और 2016 में सीजे रहे सतीश कुमार मित्तल का कार्यकाल 40 दिन रहा। सिर्फ दो सीजे ने दो साल पूरे किए। तीन ने एक साल से ज्यादा समय बिताया। जस्टिस एस. रविन्द्र भट्ट का कार्यकाल चार महीने 18 दिन का रहा। कानूनविदों का मानना है कि नए जजों की नियुक्ति और उनके रोस्टर सहित कई कार्य सीजे द्वारा किए जाते हैं। ऐसे में नियमित नियुक्ति होनी चाहिए। छह सीजे छह माह भी पद पर नहीं रहे राजस्थान हाई कोर्ट से साल 2013 से 2023 के बीच 4 सीजे सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किए गए। इनमें जस्टिस नवीन सिन्हा, जस्टिस एस रविन्द्र भट्‌ट, जस्टिस पंकज मित्थल व ऑगस्टिन जार्ज मसीह शामिल हैं। मौजूदा समय में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस पंकज मित्थल व जस्टिस जार्ज ऑगस्टिन मसीह कार्यरत हैं। भास्कर एक्सपर्ट : भुवनेश शर्मा, बीसीआर चेयरमैन व प्रहलाद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसो. 4 सीजे सुप्रीम कोर्ट गए, इनमें से जस्टिस मित्थल व जस्टिस मसीह अब भी कार्यरत नए जजों की नियुक्ति और रोस्टर तय करने में सीजे की महत्वपूर्ण भूमिका

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:22 am

जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड के तीन आरोपी दोषी करार

राजधानी रांची के चर्चित जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में लगभग 3 साल की लंबी सुनवाई के पश्चात शुक्रवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।अपर न्यायायुक्त आनंद प्रकाश की अदालत ने इस हत्याकांड के आरोपी डबलू कुजूर, उसके पुत्र राहुल कुजूर तथा शूटर काविस अदनान को दोषी ठहराया है। जबकि साक्ष्य के अभाव में डबलू कुजूर की पत्नी सुशीला कुजूर को मामले से बरी कर दिया है। फैसले में इस मामले के एकमात्र सरकारी गवाह बने आरोपी मुनव्वर आफाक की गवाही अहम साबित हुई है। कोर्ट ने दोषी पाए गए तीनों आरोपियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई करने के लिए 22 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। इस मामले में अदालत ने 16 सितंबर को बहस की कार्रवाई पूरी होने के बाद फैसला सुनाने के लिए 19 सितंबर की तारीख निर्धारित की थी। सुखदेवनगर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जमीन कारोबारी कमल भूषण की 30 मई 2022 को रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल से थोड़ा आगे सुप्रिया फास्ट फूड के पास (अनंत टावर के विपरीत, रातू रोड देवी मंडप के समीप) पास उस पर ताबड़-तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी थी। उस समय कमल भूषण अपनी कार में बैठे हुए थे। पूर्व से ही घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग की थी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। मामले में कमल भूषण के पुत्र पवन आर्या ने सुखदेवनगर थाना में हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:21 am

आज मानसून की विदाई:112 दिन में 568 एमएम बारिश, ये 39% ज्यादा; गर्मी बढ़ेगी, हिसार का तापमान 37 डिग्री पहुंचा

हरियाणा में आज (शनिवार) से मानसून की विदाई हो रही है। हरियाणा में मानसून लगभग 112 दिनों तक सक्रिय रहा और इस दौरान प्रदेश में 568 मिमी बारिश हुई। इस पूरे सीजन में 19 सितंबर तक सामान्य से 39 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। भारत मौसम विभाग (IMD) चंडीगढ़ के अनुसार, शनिवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं है। सभी जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मानसून की वापसी के साथ ही गर्मी ने भी दोबारा दस्तक दे दी है। दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है। शुक्रवार को हरियाणा में सबसे गर्म जिला हिसार रहा, जहां का तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, पलवल का तापमान भी 37 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे कम तापमान यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज क्षेत्र में 28 डिग्री सेल्सियस तक रहा। दिन और रात के तापमान में अंतर आने के बाद वायरल संक्रमण, खांसी, जुकाम, और बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। 20 से 22 सितंबर तक साफ रहेगा मौसमहिसार स्थित हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 20, 21 और 22 सितंबर को हरियाणा में किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं दिया गया है। सभी जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। इससे पहले शुक्रवार को पंचकूला में तेज बारिश हुई तो वहीं कैथल में काली घटाएं छाई रहीं। प्रदेश में हुई 568.3 एमएम बारिशप्रदेश में 19 सितंबर तक औसतन 409.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अब तक 568.3 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 1116.5 एमएम दर्ज की गई है जबकि सबसे कम बारिश सिरसा में 346.6 एमएम दर्ज की गई है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:20 am

अपर बाजार के 400 भवन मालिकों को घर बनाने का साक्ष्य देने का अंतिम मौका

रांची नगर निगम ने बिना स्वीकृत नक्शा के भवन बनाने वाले भवन मालिकों के खिलाफ फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। अपर बाजार के करीब 400 भवन मालिकों की सूची तैयार की गई है, जिनके ऊपर अवैध निर्माण का केस चल रहा है। ऐसे भवन मालिकों का पक्ष जानने के लिए निगम ने नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को अपर बाजार की रंगरेज गली, सोनार पट्टी में स्थित करीब दो दर्जन भवन मालिकों को नोटिस भेजकर प्रशासक के न्यायालय में पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। निगम द्वारा भेजे गए नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि आपके विरुद्ध अनधिकृत निर्माण का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में निगम प्रशासक के न्यायालय में सुनवाई चल रही है। न्यायालय की ओर से नोटिस भेजने के बाद भी आपने न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखा है। न्यायालय में लगातार कई तिथियों से अनुपस्थित पाए जा रहे हैं, इसलिए यह अंतिम सूचना दी जा रही है। निगम ने 20 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे प्रशासक के न्यायालय में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर केस में संबंधित साक्ष्य सहित अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। निर्धारित तिथि में न्यायालय में अनुपस्थित पाए जाने पर एकपक्षीय निर्णय लेने की चेतावनी दी है। निगम के नोटिस के बाद अपर बाजार के भवन मालिकों में फिर हड़कंप मच गया है। व्यापारियों ने कहा कि निगम के अफसर जान-बूझ कर त्योहार के समय इस तरह का नोटिस जारी करके व्यापारियों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। नोटिस क्यों : हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासक कोर्ट में चल रही सुनवाईनगर निगम ने वर्ष 2021 में अपर बाजार के 400 से अधिक भवन मालिकों पर अवैध निर्माण का केस दर्ज किया था। निगम के तत्कालीन नगर आयुक्त ने इन भवनों को तोड़ने का आदेश दे दिया था। इसके खिलाफ अपर बाजार के कई भवन मालिक हाईकोर्ट गए थे। अदालत ने निगम को पुन: मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से निगम अवैध निर्माण मामले की सुनवाई कर रहा है। असर क्या : कार्रवाई हुई तो सैकड़ों भवन टूटेंगे, सैकड़ों बेरोजगार होंगेअपर बाजार में भवनों को अवैध घोषित करते हुए कार्रवाई हुई तो सैकड़ों भवनों पर बुलडोजर चलेगा। क्योंकि, जिन भवनों का निर्माण नक्शा स्वीकृत कराकर हुआ है, उनमें भी विचलन है। ऐसे में अपर बाजार खंडहर में तब्दील हो जाएगा। सैकड़ों लोग बेरोजगार होंगे। अगर निगम ने कार्रवाई नहीं की तो अपर बाजार में पैदल चलने तक की जगह नहीं बचेगी। क्योंकि, नाले पर भी कब्जा कर लिया गया है। भवन अवैध कैसे : नक्शे का विचलन हुआ या नक्शा पास ही नहीं करायारांची नगर निगम के 53 वार्डों में करीब 2.25 लाख भवन बने हुए हैं। इनमें करीब 1.75 लाख भवनों का नक्शा पास नहीं है। अपर बाजार काफी पुराना बाजार है। यहां पहले आवासीय भवन थे, लेकिन समय के साथ यह पूरी तरह बाजार बन गया। लोगों ने एक मंजिला घर के ऊपर तीन-चार मंजिलें खड़ी कर दीं। सड़कें संकरी हो गईं। बेसमेंट में भी दुकानें खुल गईं। निगम से नक्शा की स्वीकृति भी नहीं मिली। इन भवन मालिकों को भेजा गया नोटिसनरसिंह मार्केट, साईं मार्केट, हरिओम मार्केट, राजस्थान वस्त्रालय, मित्रा मार्केट, संतोष कुमार मोदी, राज कलेक्शन, श्री श्याम साड़ी, श्याम दरबार, एसडी होजियरी, श्री बिहार वस्त्रालय, शुभम टेक्सटाइल्स, गणेश ट्रेडिंग, कृष्णा क्रियेशन, स्वाति टेक्सटाइल्स, सोनेट लगेज, महेंद्र शर्मा, एचआर फैशन, गांधी कांप्लेक्स, शोभा पार्लर के भवन मालिकों को नोटिस भेजा गया है। आगे क्या : बिल्डिंग रेगुलराइजेशन पॉलिसी ही समाधान रांची सहित राज्यभर में सात लाख से अधिक भवन बिना नक्शा स्वीकृत कराए बने हैं। अवैध बने भवनों के खिलाफ नगर निकायों द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। लेकिन तीन वर्ष पहले राज्य सरकार ने बिल्डिंग रेगुलराइजेशन पॉलिसी लाने का वादा किया था। चुनाव हो गए, पॉलिसी पर कई बैठकें हुईं, लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं निकला। इस बार चैंबर चुनाव में भी उम्मीदवारों ने इसको मुद्दा बनाया है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:20 am

हाईकोर्ट को सरकार ने बताया- पैनम कोल माइंस के खिलाफ हो रही रिकवरी की कार्रवाई

झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को रांची में मतगणना भवन और वज्र गृह के निर्माण की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने सरकार को पूरक शपथ-पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को निर्धारित करते हुए पूछा है कि मतगणना भवन के निर्माण की वर्तमान स्थिति क्या है। मालूम हो कि झारखंड चैंबर आफ कॉमर्स ने याचिका दाखिल की है। चैंबर की ओर से बताया गया कि हर बार चुनाव में व्यवसायियों की परेशानी बढ़ जाती है। झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को पैनम कोल माइंस से अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत को सरकार की ओर से बताया गया कि पैनम कोल माइंस मामले में कंपनी के खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए केस किया गया है। इस पर प्रार्थी रामसुभग सिंह की ओर से सरकार के जवाब का विरोध किया गया। प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि कोर्ट ने जांच के बाद कार्रवाई से संबंधित जानकारी मांगी थी। लेकिन राज्य सरकार रिकवरी की बात कह रही है। यह कहीं से उचित नहीं है। सरकार को बताना चाहिए कि कंपनी पर क्या कार्रवाई की गई है। अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:19 am

रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार को पूरा सहयोग देगा झारखंड : सीएम

रांची में तीन दिवसीय डिफेंस एक्सपो शुरू खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को तीन दिवसीय डिफेंस एक्सपो शुरू हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह आयोजन अपने आप में विशिष्ट है। झारखंड ने देश को बहुत कुछ दिया है। इस राज्य में डिफेंस सेक्टर से जुड़े उद्योग के विस्तार की प्रबल संभावना है। सरकार रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र को पूरा सहयोग करने को तैयार है। राज्य में रक्षा क्षेत्र में उपयोग होने वाले रॉ-मैटिरियल प्रचूर मात्रा में है। यू​रेनियम की भी उपलब्धता है। इस मौके पर सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि आज राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नई-नई चुनौतियां आ रही हैं। ऐसे में नई सोच, नई तकनीक और नए उपकरण की जरूरत है। अगर हमें युद्ध जीतना है तो स्वदेशी हथियारों का इस्तेमाल करना होगा। इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद थे। -पेज 2 भी पढ़ें

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:18 am

फोर्थ ग्रेड कर्मियों के दो कैडर होंगे, राज्यस्तरीय कैडर के लिए जेएसएससी लेगा नियुक्ति परीक्षा

झारखंड सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए नियमावली का प्रारूप तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्मिक विभाग को एक बार फिर इसकी समीक्षा करने को कहा है। इसके लिए सदस्य राजस्व पर्षद की अध्यक्षता में गठित नियुक्ति नियमावली की 25 सितंबर को बैठक बुलाई गई है। समीक्षा के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। नियमावली के मुताबिक इन कर्मियों के दो तरह के कैडर होंगे। राज्यस्तरीय कैडर में विभिन्न विभागों, क्षेत्रीय कार्यालयों और सचिवालय के संलग्न कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी होंगे। जेएसएससी इनकी नियुक्ति परीक्षा लेगा। सचिवालयों और संलग्न कार्यालयों में पहले से कार्यरत कर्मियों को उम्र सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी। इसी तरह जिला स्तर पर भी एक कैडर होगा। जिलों में डीसी की अध्यक्षता में कमेटी होगी। दोनों कैडर के लिए अभ्यर्थियों के लिए मैट्रिक पास होना जरूरी है। नियुक्ति में आरक्षण का पालन किया जाएगा। इसके साथ ही नियमावली का नाम भी बदलेगा। झारखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली का नाम अब झारखंड राज्य बहुद्देश्यीय कर्मी सेवा शर्त नियमावली होगा। जिला स्तरीय नियुक्ति में जिले के निवासी को पांच फीसदी ग्रेस मार्क्स मिलेगा। सरकार ने लगा रखी है रोक, अब नियुक्ति का रास्ता खुलेगापलामू में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर काफी विवाद हुआ था। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मुख्यमंत्री से नियुक्ति पर रोक लगाने और इसके लिए नियमावली बनाने का आग्रह किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नई नियमावली बनने तक पूरे राज्य में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। अब नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद इनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा। हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:17 am

महेंद्रगढ़ में वंदे भारत ट्रेन के ठहरने का शेड्यूल जारी:रेल मंत्री ने सांसद को भेजा ठहरने संबंधी पत्र, लोगों का संशय हुआ दूर

हरियाणा के महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर संशय समाप्त हो गया है। ट्रेन के ठहराव का टाइम टेबल रेलवे ने जारी कर दिया है। वहीं रेलमंत्री की ओर से सांसद को इस बारे में पत्र भी लिख गया है। महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव तथा अन्य कई मांगों को लेकर सांसद ने गत पांच सितंबर को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की थी। उस समय रेलमंत्री ने सांसद को ट्रेन के ठहराव का आश्वासन दिया था, मगर रेलवे की ओर से कोई भी पत्र जारी नहीं हुआ था। जिसके कारण यहां पर इसके ठहराव को लेकर संशय बना हुआ था। अब जारी किया लैटर इसको लेकर रेलमंत्री की ओर से सांसद को लैटर जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि आपके पत्र के संदर्भ में जनसुविधा को देखते हुए महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 26471/72 बिकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति प्रदान की गई है। सांसद ने जताया आभार ठहराव का लैटर मिलने पर सांसद ने अपने फेसबुक व एक्स पेज पर इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए लिखा है। बीकानेर - दिल्ली कैंट को चलाई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव महेंद्रगढ़ स्टेशन पर किए जाने पर माननीय प्रधान मंत्री श्री @narendramodi जी व रेल मंत्री श्री @ashwini.vaishnaw जी का धन्यवाद। ये रहेगा शेड्यूल वंदे भारत ट्रेन बिकानेर से रोजाना सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर चलेगी, जो रतनगढ़, चुरु, सादुलपुर, लोहारू होते हुए महेंद्रगढ़ सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर पहुंचेगी। जिसके बाद यह रेवाड़ी व गुरुग्राम होते हुए सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। वहीं दिल्ली कैंट से यह ट्रेन रोजाना शाम को पौने पांच बजे रवाना होगी, जो गुरुग्राम व रेवाड़ी होते हुए शाम को 18 बजकर 28 मिनट पर महेंद्रगढ़ पहुंच जाएगी। जिसके बाद रात को 23 बजकर पांच मिनट पर यह ट्रेन बिकानेर पहुंचेगी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:16 am

सहकारिता समिति कर्मचारियों ने साधारण सभा का बहिष्कार कर बैंक घेराव किया

सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल जिला इकाई सागर महासंघ के तत्वाधान में जिला इकाई सागर द्वारा जिला सहकारी केंद्र की वार्षिक साधारण सभा का बहिष्कार किया एवं जिले के समस्त कर्मचारियों ने कलम बंद आंदोलन करके धरना स्थल से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का घेराव किया। इसमें जिले की समस्त सहकारिता कर्मचारी सामूहिक रूप से उपस्थित हुए। और नारे लगाते हुए बैंक का घेराव कर किया। सहकारी केंद्रीय बैंक में उपस्थित संभाग आयुक्त सहकारिता और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैंक सहायक आयुक्त सहकारिता उपस्थित थे। कर्मचारियों से चर्चा की कर्मचारियों के मांग के संबंध में इसी महीने 30 सितंबर तक समस्त समस्याओं का निराकरण करने आश्वासन दिया। सहकारिता कर्मचारी अपने कलम बंद आंदोलन पर लगातार डटे हुए हैं जब तक समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया कलम बंद आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:10 am

सुधार के बाद मकरोनिया में ट्रैफिक सिग्नल शुरू, पांचों रास्तों के लिए अलग-अलग टाइमिंग तय की

मकरोनिया चौराहे पर आखिरकार ट्रैफिक सिग्नल फिर शुरू कर दिए हैं। यातायात पुलिस, नगर पालिका मकरोनिया व लोक निर्माण विभाग ने 5 दिन के ट्रायल के बाद ट्रैफिक सिग्नल चालू किए हैं। हर रास्ते के यातायात दबाव के हिसाब से सिग्नल की टाइमिंग तय की गई है। इसके बाद यह दावा किया जा रहा है कि चौराहे की व्यवस्था में सुधार आएगा। चूंकि वाहन चालकों को अभी मकरोनिया चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल की आदत नहीं है, इसलिए चौराहे पर यातायात पुलिस के साथ नगर पालिका के कर्मचारियों को भी तैनात किया है। तैनात स्टाफ चालकों को सिग्नल के पूर्व सड़क पर बनी पट्टी के पहले अपने वाहन खड़ा करने, सिग्नल को फॉलो करने की जानकारी दे रहे हैं। यहां सबसे बड़ी परेशानी यह है कि चौराहे से गुजरने वाले पांच रास्तों के लिए लगे सिग्नल में वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुरुआत में यह स्टाफ करीब 15 दिन तक चौराहे पर तैनात रहेगा। इसके बाद सिग्नल फॉलो न करने वाले वाहन चालकों के कैमरों की मदद से चालान काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। हमेशा बने रहते जाम के हालत : दरअसल, मकरोनिया चौराहे से गुजरने वाली बंडा, नरसिंहपुर, रजाखेड़ी, सिविल लाइन और बटालियन की और जाने वाले पांच मार्गों से आने-जाने वाले वाहनों के कारण हर समय जाम के हालत बने रहते हैं। ट्रैफिक सिग्नल शुरू होने से जाम की स्थिति नहीं बनेगी और समय में भी बचत होगी। चौराहे पर करीब एक साल पहले ट्रैफिक सिग्नल चालू करने के लिए प्रयोग शुरू हुआ था, लेकिन सिग्नलों में तकनीकी खामियों के कारण वह शुरू नहीं हो सके। पहले सिग्नल लाइट की ऊंचाई भी ज्यादा थी, जो वाहन चालकों को नजर ही नहीं आती थी। इन सब खामियों को अब दूर कर दिया है। यातायात के मुताबिक समय तय किया ट्रैफिक डीएसपी मयंक सिंह चौहान ने बताया कि मकरोनिया चौराहे से निकलने वाले पांच रास्तों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात दबाव को देखते हुए समय निर्धारित किया गया है। बंडा व सिविल लाइन रोड पर सबसे ज्यादा वाहनों की आवाजाही होती है। इसलिए इन मार्गों पर सबसे ज्यादा 35 सेकंड का समय निर्धारित किया है। इसके अलावा नरसिंहपुर, रजाखेड़ी और बटालियन रोड पर 10 और 20 सेकंड का समय तय किया है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:09 am

अनकही:कृषि विकास के इतिहास की ‘युगान्तरकारी घटना’ में रायपुर की भूमिका

उस दिन रायपुर शहर में बहुत गहमा-गहमी थी। पहला कारण तो यह था कि केन्द्र के कृषि मंत्री एस.के.पाटिल और तत्कालीन मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री वी.वी. द्रविड़ हवाई जहाज से रायपुर आने वाले थे। इससे भी बड़ी बात यह थी कि उसी दिन भारत में अमेरिका के राजदूत जॉन केनेथ गेलब्रेथ एक विशेष वातानुकूलित रेलगाड़ी से अपनी प|ी और अपने सहयोगियों के साथ रायपुर आ रहे थे। गेलब्रेथ विख्यात अर्थशास्त्री तो थे ही किंतु अमेरिका के उस समय के नामी राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी के भरोसेमंद विशेषज्ञ थे। राष्ट्रपति केनेडी ने गेलब्रेथ को विशेष रूप से चुनकर, उभरते भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को बेहतर बनाने की दृष्टि से राजदूत नियुक्त किया था। यह हरित क्रांति की भूमिका थी सन् 1960-61 में लागू गहन कृषि जिला विकास कार्यक्रम को विशेषज्ञों ने कृषि विकास के इतिहास की एक ‘युगांतरकारी घटना‘ के रूप में स्वीकार किया है। इस कार्यक्रम को ‘युगांतरकारी‘ माना गया क्योंकि इसके लागू करने से खाद्यान्न की पैदावार बढ़ाने में नए कीर्तिमान स्थापित हुए और कुछ वर्षों बाद इसी कार्यक्रम के विस्तृत, महत्वाकांक्षी और उन्नत प्रयास के रूप में भारत में हरितक्रांति का अभियान शुरू हुआ। इसलिए चुना गया रायपुर को दिलचस्प बात यह है कि रायपुर का चयन इसलिए किया गया था कि रायपुर शहर के निकट 1903 में एक प्रायोगिक कृषि फार्म की स्थापना की गई थी जो 127 एकड़ में फैला था। बाद में इसी प्रायोगिक फार्म को 1908 में चावल अनुसंधान केन्द्र के रूप में उन्नत किया गया। और उसका क्षेत्र 229 एकड़ कर दिया गया। इस पृष्ठभूमि में और रायपुर की मिट्टी, सिंचाई व्यवस्था तथा सहकारी संस्थाओं की क्षमता को देखकर यहां गहन कृषि जिला कार्यक्रम लागू किया गया। इन दो संस्थाओं के कारण रायपुर जिले में कृषि के क्षेत्र में शोध और विकास की संभावनाएं बहुत अधिक थी। यह याद रखने की बात है कि इसी क्रम में एक बड़ी पहल के रूप में 1961 में रायपुर में कृषि महाविद्यालय स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर साकार करने का दायित्व कृषि विभाग का था किंतु कार्यक्रम की मानीटरिंग करने और उसके क्रियान्वयन को सुचारू बनाने का पूरा जिम्मा कलेक्टर को सौंपा गया। मांग बढ़ रही थी, उत्पादन नहीं उल्लेखनीय है कि उस समय देश में खाद्यान्न की मांग तो लगातार बढ़ रही थी किंतु उत्पादन में वृद्धि नहीं हो रही थी। इस स्थिति का सामना करने के लिए उन्नत बीज, उर्वरक, पौध संरक्षक दवाएं, कृषि के उन्नत यंत्र और उपकरण तथा सरलता से कृषि ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक एकीकृत, ठोस और प्रभावी कार्यक्रम लागू करना जरूरी समझा गया। और पहले यह तय किया गया कि ऐसे कार्यक्रम को प्रायोगिक तौर पर पहले देश के चुने हुए सात जिलों में लागू किया जाये। इस कार्यक्रम का नाम ‘‘गहन कृषि जिला कार्यक्रम‘‘ रखा गया। यह एक ऐतिहासिक संयोग था कि रायपुर जिले को देश के उन चुनिंदा सात जिलों में शामिल किया गया जहां प्रायोगिक तौर पर इस कार्यक्रम को लागू किया जाना था। यह कार्यक्रम अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन की सहायता, भारत सरकार तथा राज्य सरकार के योगदान से संयुक्त रूप से लागू किया जा रहा था। अमेरिकी राजदूत और भारत तथा मध्यप्रदेश के मंत्रियों तथा विशेषज्ञों ने जिले का दौरा किया और बाद में एक पत्रकार वार्ता कर गहन कृषि जिला कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया था। अनकही में अगले सप्ताह पढ़िए... विधायक महंत लक्ष्मीनारायण दास ने गृह मंत्री द्वारकाप्रसाद मिश्र की कटु आलोचना की

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:06 am

2 साल में नक्सलियों ने 10 भाजपा नेताओं को मार-डाला:गांव में रात बिताना मुश्किल, सूने पड़े मकान; CRPF कैंप-थानों के साए में जिंदगी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दावा कर चुके हैं कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सुरक्षाबलों के बड़े पैमाने पर एनकाउंटर और ऑपरेशन लगातार जारी हैं। इन ऑपरेशनों का सीधा असर यहां के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पड़ रहा है। खास तौर पर भाजपा नेता ही नक्सलियों के टारगेट में हैं। बीते 2 सालों में नक्सलियों ने भाजपा के 10 नेताओं की हत्या की है। हालत ये हैं कि गांवों में भाजपा से जुड़े नेताओं का रहना तक मुश्किल हो गया है। रात में अपने ही घर पर रुकना जान जोखिम में डालने जैसा है। यही वजह है कि कई नेता और कार्यकर्ता अपने परिवार समेत अब ब्लॉक या जिला मुख्यालय में रहने लगे हैं। गांवों के उनके मकान सूने पड़े हैं, गांव की राजनीति अब कैंपों और जिला मुख्यालय से चल रही है। पहले ये तस्वीरें देखिए- बीजापुर जिले का आवापल्ली… यहां सड़क किनारे बने CRPF कैंप के ठीक सामने एक शेडनुमा बड़ा घर है। जैसे ही सूरज ढलता है और इलाके में सन्नाटा फैलने लगता है, वैसे ही इस घर का दरवाजा बार-बार खुलने लगता है। एक-एक करके भाजपा के नेता और कार्यकर्ता यहां पहुंचने लगते हैं। देखने वाले को लगेगा कि शायद कोई पार्टी की मीटिंग है या देर रात तक चलने वाला राजनीतिक कार्यक्रम, लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट है। दरअसल, यहां जुटने वाले नेता सत्ता की दौड़ में बने रहने से पहले अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए एकत्र होते हैं। दिनभर वे अपने-अपने गांवों और इलाकों में घूमते हैं, लोगों से मिलते हैं, छोटे-मोटे कार्यक्रम करते हैं, लेकिन जैसे ही शाम होती है, सबके कदम अपने-अपने घर की बजाय इसी शेड वाले घर की तरफ मुड़ जाते हैं। रात यहीं बिताना इनका रोज का रूटीन है। ये घर जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा का है। खुद जानकी भी हर रात यहीं सोती हैं, ताकि नक्सलियों के हमले की स्थिति में सामने खड़े CRPF कैंप से तुरंत मदद मिल सके। बीते 2 सालों से आवापल्ली का ये घर अब भाजपा नेताओं का अनौपचारिक नाइट शेल्टर बन गया है। गांवों में अपने घर छोड़ चुके कई नेता और कार्यकर्ता यहां की दीवारों और सीआरपीएफ कैंप के भरोसे ही चैन की नींद सो पाते हैं। फरवरी 2023 से सितंबर 2025 तक 10 हत्याएं बीते दो सालों में नक्सलियों ने भाजपा के 10 नेताओं की हत्या की है। सबसे ज्यादा मामले बीजापुर जिले के हैं। अकेले यहां 5 नेताओं को नक्सलियों ने मार दिया। बाकी हत्याएं दंतेवाड़ा, मोहला-मानपुर और नारायणपुर में हुईं। बीजापुर पहुंचने पर यह खौफ साफ नजर आता है। हर नेता और कार्यकर्ता का दिन भले ही गांव और इलाके में प्रचार, मीटिंग या कार्यक्रम में बीतता हो, लेकिन शाम होते ही सब लौट आते हैं। आवापल्ली और बीजापुर का यह घर उनके लिए सुरक्षा कवच बन गया है। डर इतना कि हत्या के बाद घर से भाई की तस्वीर भी हटा दी हम पहले पहुंचे पेंकरम गांव, उसूर ब्लॉक में। यही वह जगह है जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की हत्या हुई थी। घटना 5 फरवरी 2023 की है। पूरे गांव में खामोशी थी। नीलकंठ का घर बिल्कुल सूना पड़ा था। कुछ देर बाद उनके भाई गजेन्द्र कक्केम मिले। उन्होंने बताया कि घर अब सूना हो गया है। मां और मैं ही रहते हैं। गजेन्द्र की आंखें भर आईं। उन्होंने बताया कि उस दिन के बाद से भाभी ललिता ने गांव छोड़ दिया। वह बच्चों के साथ अब आवापल्ली में रहती हैं। इतना ही नहीं, नक्सलियों के डर से नीलकंठ की तस्वीर भी घर से हटा दी गई। गजेन्द्र कहते हैं -भाई की याद में फोटो तक रखने की हिम्मत नहीं होती। जब देखने का मन करता है तो आवापल्ली जाकर तस्वीर देखता हूं। इस घटना के बाद नीलकंठ कक्केम की पत्नी ललिता और बच्चे गांव छोड़कर आवापल्ली में रहने लगे। जब हम वहां पहुंचे तो घर पर बच्चे ही मिले। नीलकंठ की बेटी अंजली कक्केम ने बताया -“मम्मी इस वक्त घर पर नहीं हैं उन्हें हॉस्पिटल में नौकरी मिली है। हम लोग स्कूल जाते हैं। पापा की फोटो हमारे घर पर ही है। जब दादी या चाचा को देखने का मन करता है, तो हम मम्मी के साथ फोटो गांव ले जाते हैं और दिन में ही वापस ले आते हैं। नया मंडल अध्यक्ष, वही डर नीलकंठ की हत्या के डेढ़ साल बाद पार्टी ने तीरथ जुमार को उसूर ब्लॉक का मंडल अध्यक्ष बनाया। तीरथ कहते हैं कि वह नीलकंठ के बहुत करीबी थे। रैली से लेकर गांव-गांव प्रचार तक सब साथ किया। जिस दिन उनकी हत्या हुई, उस दिन भी कुछ देर पहले नीलकंठ कक्केम से तीरथ की बातचीत हुई थी। अब जिम्मेदारी उनके कंधों पर है, लेकिन डर वही बना हुआ है। तीरथ कहते हैं-दो साल से घर पर रात को नहीं सोया। दिन में कभी-कभी बच्चों को देखने चला जाता हूं, लेकिन रात रुकने की हिम्मत नहीं होती। बच्चे पूछते हैं कि पापा घर में क्यों नहीं रहते। क्या कहूं उन्हें? डर हमेशा बना रहता है कि कहीं अचानक हमला न हो जाए। आज तीरथ का रूटीन ही ऐसा है कि उसूर ब्लॉक के गांवों में पार्टी का काम और शाम को बीजापुर या आवापल्ली लौटकर रात बिताना। यह मजबूरी है, लेकिन पार्टी छोड़ने का सवाल ही नहीं। तीरथ कहते हैं -जब तक जान है, पार्टी के लिए काम करता रहूंगा। मौत से डरकर राजनीति नहीं छोड़ सकते। आवापल्ली का शेड- नेताओं का ‘सुरक्षित ठिकाना’ बीजापुर से करीब 35 किलोमीटर दूर आवापल्ली का यह शेड अब भाजपा नेताओं का सबसे बड़ा सहारा है। यहां हर शाम दर्जनों कार्यकर्ता जमा हो जाते हैं। कोई चटाई पर सोता है, कोई दीवार से टेक लगाकर। सभी को भरोसा है कि सामने सीआरपीएफ कैंप है, अगर कुछ हुआ तो जवान मदद करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा कहती हैं- यहां रहना हमारी मजबूरी है। घर-गांव में रात रुकना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए सभी नेता-कार्यकर्ता यहां आते हैं। सुरक्षा घेरे में कई नेता बीजापुर के जिला मुख्यालय से जैसे ही अंदरूनी इलाकों की ओर बढ़ते हैं, सन्नाटा और डर साथ चलने लगते हैं। यहां राजनीति का मैदान गांवों में नहीं, बल्कि कैंपों और जिला मुख्यालय के आसपास ही सिमटा नजर आता है। वजह साफ है नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे ऑपरेशन और बीजेपी नेताओं पर सीधा खतरा। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू बाहर निकलते हैं तो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर सुरक्षाकर्मी चलते हैं, मानो हर मोड़ पर खतरा इंतजार कर रहा हो। रायडू के घर के बाहर 5 जवान हर वक्त तैनात रहते हैं। उन्हें साल 2016 से सुरक्षा मिली हुई है, विधानसभा चुनाव से पहले X कैटेगरी की अतिरिक्त सुरक्षा भी दी गई। रायडू कहते हैं 'सुरक्षा है, लेकिन पार्टी के काम से अगर हमें किसी अंदरूनी गांव में जाना हो तो पुलिस मुख्यालय को 24 घंटे पहले सूचना देनी पड़ती है। इसके बाद भी हम कई जगह नहीं जा पाते। क्योंकि मैं पहले से नक्सलियों के टारगेट पर हूं, डर हमेशा बना रहता है। जिला मुख्यालयों में रह रहे ज्यादातर बीजेपी नेता बीजापुर ही नहीं, बस्तर के कई हिस्सों में यही हाल है। गांवों में बीजेपी नेताओं के घर सूने पड़े हैं। परिवार समेत कई लोग जिला मुख्यालय में शिफ्ट हो गए हैं। राजनीति अब गांव की चौपाल से नहीं, बल्कि पुलिस कैंप और कलेक्टोरेट ऑफिस के सामने से चल रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चल रहे हैं, नए कैंप खुल रहे हैं, लगातार नक्सली एनकाउंटर हो रहे हैं। लेकिन एक हकीकत ये भी है कि जैसे-जैसे ऑपरेशन तेज हुए हैं, नक्सलियों ने बीजेपी नेताओं को ज्यादा टारगेट करना शुरू कर दिया है। रायडू जैसे नेता कहते हैं 'हम नक्सलियों के साये में राजनीति कर रहे हैं। सतर्कता के साथ काम कर पा रहे हैं, लेकिन खतरा हर वक्त मंडराता है। बीजापुर की ये तस्वीर बताती है कि खतरा अब और ज्यादा है। भाजपा नेता ही नहीं, उनके परिवार भी इस खौफ में जी रहे हैं। गांवों में उनकी मौजूदगी लगभग खत्म हो चुकी है। बीजेपी नेताओं की मजबूरी, पार्टी संगठन की जद्दोजहद और नक्सलियों का डर यह सब मिलकर दिखाता है कि जमीनी हालात कितने जटिल हैं। ये तस्वीरें भी देखिए- ..................................... बस्तर की ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने 10 शिक्षादूतों का कुल्हाड़ी से काटा गला: 10,000 सैलरी,झोपड़ियों में स्कूल, बच्चों को टीचर का इंतजार, मां-बाप बोले-निहत्थे बेकसूर बेटे को मार डाला तारीख थी 28 अगस्त… दिन गुरुवार… जगह थी छत्तीसगढ़ का बीजापुर। वही बीजापुर जहां खून से सनी जमीन पर एक और सपनों का दीप बुझा दिया गया। शिक्षादूत कल्लू ताती को नक्सलियों ने पकड़कर बेरहमी से काट डाला। गला रेता और लाश को कीचड़ में गाड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:05 am

एमपी में चक्रवात-टर्फ एक्टिव...पर ज्यादा असर नहीं:अब तक 43.5 इंच गिरा पानी, सामान्य से ज्यादा; अगले 4 दिन हल्की बारिश

मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और टर्फ एक्टिव है, लेकिन इनका ज्यादा असर नहीं है। इस वजह से प्रदेश में अब हल्की बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार को 10 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। शनिवार को प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-दक्षिण टर्फ एमपी से गुजर रही है। वहीं, उत्तरी-दक्षिणी हिस्से में दो चक्रवात भी एक्टिव है, लेकिन यह स्ट्रॉन्ग नहीं है। इस वजह से अगले चार दिन तक भारी बारिश का दौर नहीं रहेगा। मौसम विभाग ने भी यह चेतावनी नहीं दी है। हालांकि, लोकल सिस्टम के सक्रिय होने से कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। बैतूल-बड़वानी में तेज बारिशप्रदेश में शुक्रवार को छतरपुर के खजुराहो और बड़वानी के सेंधवा में तेज बारिश का दौर रहा। एबी रोड स्थित बिजासन घाट क्षेत्र में डेढ़ घंटा मूसलाधार पानी गिरा। वहीं, खजुराहो के रनगुवां बांध के तीन गेट खोल दिए गए। भोपाल के भदभदा डैम का एक गेट फिर से खोला गया। इस सीजन में चार बार गेट खुल चुके हैं। बैतूल में सवा इंच और रतलाम-छिंदवाड़ा में 1-1 इंच पानी गिर गया। नर्मदापुरम के पचमढ़ी, शिवपुरी, जबलपुर, छतरपुर के नौगांव, सीधी, बड़वानी में भी हल्की बारिश हुई। भोपाल में शाम में तेज बारिश हुई। शिवपुरी में बिजली गिरने से मां-बेटे की मौतशिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के रूपेपुर गांव में शुक्रवार शाम आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में खेत पर मवेशियों के लिए चारा काट रहे परिवार पर बिजली गिरने से श्यामकुमारी लोधी (45) और उनके बेटे राहुल लोधी (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटी बेना लोधी (18) झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। देखिए बारिश की तस्वीरें... अब तक 117 प्रतिशत बारिश हो चुकीप्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 43.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 7.5 इंच ज्यादा है। गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच, जबकि खरगोन में सबसे कम 26.2 इंच बारिश हुई है। इधर, कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक सामान्य बारिश से 17 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर चुका है। वैज्ञानिकों का मानना है कि आखिरी सप्ताह में पूरे प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। राजस्थान, गुजरात-पंजाब से लौट रहा मानसूनमौसम विभाग के अनुसार, अब मानसून की वापसी भी होने लगी है। आधे राजस्थान से मानसून लौट चुका है। वहीं, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों से भी मानसून लौटा है। गुरुवार को भी कई जिलों से मानसून लौट गया। यदि वापसी ही यही रफ्तार रही तो एमपी के भी कई जिलों में ऐसी स्थिति बन सकती है। अब तक इतनी बारिश... एमपी में 16 जून को पहुंचा था मानसूनबता दें, प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 43.5 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 36 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.5 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। इंदौर-उज्जैन संभाग की तस्वीर बेहतर नहींइस मानसूनी सीजन में इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति ठीक नहीं है। यहां सबसे कम पानी गिरा है। सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा खरगोन और शाजापुर शामिल हैं। ग्वालियर, चंबल-सागर सबसे बेहतरएमपी में जब से मानसून एंटर हुआ, तब से पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में तेज बारिश हुई है। यहां बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहे। छतरपुर, मंडला, टीकमगढ़, उमरिया समेत कई जिलों में बाढ़ आ गई। ग्वालियर-चंबल में भी मानसून जमकर बरसा है। यहां के सभी 8 जिलों में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर शामिल हैं। 34 में से भोपाल संभाग के चार, जबलपुर संभाग के 5, इंदौर संभाग के 3, ग्वालियर-चंबल के 8, सागर संभाग के 5, उज्जैन संभाग के 4, रीवा संभाग के 3, शहडोल-नर्मदापुरम संभाग के एक-एक जिला शामिल हैं। गुना में सबसे ज्यादा 65.2 इंच पानी गिर चुका है। मंडला में 59.9 इंच, श्योपुर में 56.5 इंच, अशोकनगर में 55.4 इंच और शिवपुरी में 54.6 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं, सबसे कम 26.2 इंच बारिश खरगोन में हुई। शाजापुर में 28 इंच, खंडवा में 28.3 इंच, बड़वानी में 28.6 इंच और धार में 30 इंच पानी गिर चुका है। अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम... अब जानिए, एमपी के 5 बड़े शहरों में बारिश का रिकॉर्ड... भोपाल में 4 साल से कोटे से ज्यादा बारिशभोपाल में सितंबर महीने की औसत बारिश 7 इंच है, लेकिन पिछले 4 साल से कोटे से ज्यादा पानी बरस रहा है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो साल 1961 में पूरे सितंबर माह में 30 इंच से ज्यादा पानी गिरा था। वहीं, 24 घंटे में सर्वाधिक 9.2 इंच बारिश का रिकॉर्ड 2 सितंबर 1947 को बना था। इस महीने औसत 8 से 10 दिन बारिश होती है। वहीं, दिन में तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। इंदौर में सितंबर में रिकॉर्ड 30 इंच बारिशइंदौर में सितंबर महीने में रिकॉर्ड 30 इंच बारिश हो चुकी है। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है, जो साल 1954 में बना था। वहीं, 20 सितंबर 1987 को 24 घंटे में पौने 7 इंच पानी गिर चुका है। इस महीने इंदौर में औसत 8 दिन बारिश होती है, लेकिन इस बार 15 या इससे अधिक दिनों तक बारिश हो सकती है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में मानसून की वापसी होने लगेगी। ग्वालियर में वर्ष 1990 में गिरा था 25 इंच पानीग्वालियर में सितंबर 1990 में 647 मिमी यानी, साढ़े 25 इंच बारिश हुई थी। यह सितंबर में मासिक बारिश का ओवरऑल रिकॉर्ड है। वहीं, 24 घंटे में 7 सितंबर 1988 को साढ़े 12 इंच बारिश हुई थी। सितंबर में ग्वालियर की औसत बारिश करीब 6 इंच है, लेकिन पिछले तीन साल से इससे अधिक बारिश हो रही है। ग्वालियर में इस बार अगस्त में ही बारिश का कोटा पूरा हो गया। ऐसे में सितंबर में जितनी भी बारिश होगी, वह बोनस की तरह ही रहेगी। जबलपुर में 24 घंटे में साढ़े 8 इंच बारिश का रिकॉर्डसितंबर महीने में जबलपुर में भी मानसून जमकर बरसता है। 20 सितंबर 1926 को जबलपुर में 24 घंटे के अंदर साढ़े 8 इंच बारिश का रिकॉर्ड है। वहीं, पूरे महीने में 32 इंच बारिश साल 1926 को हो चुकी है। यहां महीने में औसत 10 दिन बारिश होती है। वहीं, सामान्य बारिश साढ़े 8 इंच है। पिछले 3 साल से सामान्य से ज्यादा पानी गिर रहा है। उज्जैन में 1981 में पूरे मानसून का कोटा हो गया था फुलउज्जैन की सामान्य बारिश 34.81 इंच है, लेकिन वर्ष 1961 में सितंबर की बारिश ने ही पूरे सीजन की बारिश का कोटा फुल कर दिया था। इस महीने 1089 मिमी यानी, करीब 43 इंच पानी गिरा था। वहीं, 24 घंटे में सर्वाधिक साढ़े 5 इंच बारिश का रिकॉर्ड 27 सितंबर 1961 में ही बना था। सितंबर महीने में उज्जैन की सामान्य बारिश पौने 7 इंच है, लेकिन पिछले दो साल से 12 इंच से ज्यादा बारिश हो रही है। इस महीने औसत 7 दिन बारिश होती है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:05 am

राप्ती नदी पहली बार खतरे के निशान के पार:रोहिन व सरयू नदी से बढ़ा बाढ़ का खतरा; निचले मार्गों पर खतरा

गोरखपुर में इस साल पहली बार राप्ती व रोहिन नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राप्ती नदी का जलस्तर शनिवार सुबह खतरे के बिन्दु से 2 सेमी अधिक हो गया। हालांकि नदी के बढ़ने की रफ्तार कम हो चुकी है। इसी तरह शुक्रवार से खतरे का निशान पार कर चुकी रोहिन नदी धीरे-धीरे स्थिर होने लगी है। इन नदियों से बाढ़ का खतरा नजर आ रहा है। निचले क्षेत्र के मार्गों पर पानी भर गया है। प्रशासन की ओर से बाढ़ बचाव की तैयारी पूरी कर ली गई है।गोरखपुर में राप्ती, रोहिन व सरयू प्रमुख नदियां हैं। तीनों इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। नेपाल में हुई बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। हालांकि इधर बारिश कम होने से नदियों का जलस्तर बहुत तेजी से नहीं बढ़ा है। प्रशासन की ओर से किसी गांव को अभी तक मैरुंड घोषित नहीं किया गया है। लेकिन नावों को अलर्ट पर रखा गया है। सदर तहसील के उत्तरासोत बांध पर नजर सदर तहसील के उत्तरासोत बांध में कटान होने लगी थी। शुक्रवार से ही इसे बचाने के उपाय किए जा रहे हैं। दावा है कि इसे सुरक्षित कर लिया गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने यहां का दौरा किया था। शुक्रवार को सदर तहसील के एसडीएम दीपक गुप्ता मौका देखने पहुंचे थे। वहां सिंचाई विभाग के अधिकारी भी जमे हैं। डोमिनगढ़ में रेलवे पुल के नीचे मार्ग बंद शहर से सटे डोमिनगढ़ में रेलवे पुल के नीचे से गुजरने वाला रास्ता बंद हो गया है। इसपर रोहिन नदी का पानी चढ़ चुका है। निचले क्षेत्र में होने के कारण जैसे ही नदी खतरे के निशान से ऊपर आती है, यह मार्ग बंद हो जाता है। यहां से गाड़ी लेकर गुजरने की कोशिश करने वालों की गाड़ी बंद हो गई। हालांकि जिले में और कोई मार्ग बंद होने की सूचना नहीं है। गोला क्षेत्र में कोई गांव प्रभावित नहीं गोला क्षेत्र में सरयू नदी खतरे के निशान से कुछ ऊपर बह रही है। लेकिन वहां भी अभी तक कोई गांव प्रभावित नहीं है। सिंचाई विभाग के साथ ही स्थानीय प्रशासन नजर रख रहा है। गगहा व बांसगांव क्षेत्र में भी अभी तक बाढ़ का कोई असर नहीं है। बड़हलगंज क्षेत्र में एक और मकान नदी में विलीन होने के कगार पर बडहलगंज क्षेत्र स्थित ज्ञानकोल गांव का अस्तित्व दूसरी बार समाप्त होने के कगार पर है। बंशी यादव व मोहन यादव के बाद सरयू नदी ने जनार्दन यादव के मकान को भी अपने आगोश में ले लिया। कटान की तेज रफ्तार को देखते हुए 15 घरों वाले ज्ञानकोल गांव के अन्य ग्रामीणों ने भी अपने अपने घरों को खाली करना शुरू कर दिया है। अब जानिए आने वाले दिनों में क्या स्थिति रहेगी राप्ती नदी का जलस्तर गोरखपुर के बर्डघाट में नापा जाता है। यहां शनिवार की सुबह 6 बजे तक 75 मीटर से कुछ अधिक ऊंचाई पर नदी बह रही है। यानी खतरे के निशान से लगभग 2 सेमी अधिक। नदी के बढ़ने की रफ्तार कम हो चुकी है। नदी हर घंटे लगभग 1 मिलीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है। बलरामपुर, भिंगा में राप्ती नदी का जलस्तर कम होने लगा है। इसलिए अगले 48 घंटे में नदी यहां भी नीचे जाएगी।रोहिन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग 81 सेमी अधिक है। यहां खतरे का बिन्दु 82.44 मीटर है लेकिन नदी 83.25 मीटर पर बह रही है। शुक्रवार की सुबह 8 से शाम 4 बजे तक यानी 8 घंटे में यह नदी जहां 12 सेमी बढ़ी है वहीं अगले 10 घंटे में मात्र 1 सेमी की बढ़ोत्तरी देखी गई है।सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से थोड़ा ऊपर है। हालांकि आने वाले दिनों में यह भी कम होने की संभावना जताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:05 am

डिप्टी सीएम शर्मा बस्तर, दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर के प्रभारी, गजेंद्र को मिला राजनांदगांव

प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब मंत्रियों को जिलों के प्रभार का बंटवारा किया गया है। इनमें तीन नए मंत्रियों को जिले आवंटित करने के साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जिलों में बदलाव किया गया है। जीएडी सचिव अविनाश चंपावत ने इस संबंध में आदेश जारी किया। डिप्टी सीएम शर्मा से राजनांदगांव जिला लेकर नए मंत्री गजेंद्र यादव को दे दिया गया है। शर्मा अब बस्तर, दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर के प्रभारी रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से पेंड्रा गौरेला मरवाही लेकर मंत्री राजेश अग्रवाल को दिया गया है। गुरु खुशवंत साहेब को सक्ती का प्रभारी बनाया गया है। पहले यह जिला लक्ष्मी राजवाड़े के पास था।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:03 am

जीएसटी पर भाजपा प्रदेश, जिला व मंडलों में करेगी कार्यशाला:अगले 3 महीने प्रदेश से मंडल तक घर-घर पहुंचेगा स्वदेशी अभियान

भाजपा देश भर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान शुरू करने जा रही है। तीन महीने तक चलने वाले इस अभियान में भाजपा हर घर में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील करेगी। हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी को मूल मंत्र बनाकर भाजपा प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर कार्यशाला करेगी। प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा सांसद और आत्मनिर्भर भारत अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक सीपी जोशी ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन-जन का अभियान बनाकर इससे देश का हर नागरिक जुड़े, यह हमारा लक्ष्य है। अभियान के तहत महिला और युवा उद्यमियों के सम्मेलन से लेकर अनेक कार्यक्रम तय किए गए हैं। आने वाले तीन महीनों में इन कार्यक्रमों को प्रदेश, जिला और मंडल की टोलियां मूर्तरूप देंगी। यह अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य देश में 85 प्रतिशत दैनिक उपयोग व खाने-पीने की वस्तुओं को लेकर स्वदेशी अपनाने का आग्रह करना है। जीएसटी रेट में सुधार से लोगों का जीवन होगा खुशहाल: साय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आयकर में ऐतिहासिक छूट के बाद अब जीएसटी में चार स्लैब के बदले दो ही स्लैब रखने, सभी उपयोगी वस्तुओं पर कर शून्य करने और अनेक उत्पादों में कर 10 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है। नए सुधार से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। जीएसटी रेट में अभूतपूर्व सुधार आम आदमी के जीवन को खुशहाल करने वाले और व्यापार उद्योग को नई गति देने वाले हैं। जीएसटी रिफॉर्म्स अभियान के प्रदेश संयोजक यशवंत जैन ने कहा कि जीएसटी काउंसिल के ताजा निर्णय से समाज के हर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। आत्मनिर्भर भारत बनाने देश में बनी वस्तुएं खरीदेंः किरण देव प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए हमें देश में निर्मित वस्तुओं की खरीदी करनी है। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की प्रदेश संयोजक रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि 140 करोड़ लोग स्वदेशी वस्तुओं का करेंगे तो भारत को आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने किया। भारत में 25 करोड़ लोग एक दशक में गरीबी रेखा से बाहर आए जोशी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। वर्ष 2014 से चाहे चावल का निर्यात हो या गेहूं का उत्पादन अथवा दुग्ध उत्पादन का, भारत दुनिया में सिरमौर बना है। सेमी कंडक्टर चिप से मोबाइल उत्पादन, चंद्रयान से आदित्य यान, ब्रह्मोस से लेकर तेजस जैसे फाइटर प्लेन बनाने तक भारत नए-नए आयाम गढ़ रहा है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:02 am

19 परीक्षा केंद्रों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा:चांदी के कड़े कटवाने में देरी से नो एंट्री, शर्ट की लंबी आस्तीनें भी काटी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शुक्रवार से शुरू चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह नजर आया। सुबह से ही बाड़मेर के 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा​ देने पहुंचे अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आई। शुक्रवार को आयोजित परीक्षा के दौरान प्रथम पारी में 88.24% एवं द्वितीय पारी 90.17% अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। दोनों पारियों में कुल 89.20% अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा और परीक्षा की माकूल व्यवस्था की गई। परीक्षा केंद्रों पर आने वाले अभ्यर्थियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा महिला पुलिस तैनात की गई। इसके साथ ही अभ्यर्थी भी परीक्षा के नियमों की पालना करते हुए दिखाई दिए। पुलिस के उड़न दस्ता दल ने सभी परीक्षा केंद्रों की जांच की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि प्रथम पारी में 5016 में से 4426 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 590 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पारी 5016 में से 4523 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 493 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। ऐसे में दोनों पारियों में कुल 1083 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 21 सितंबर तक प्रतिदिन दो पारियों में परीक्षा होगी। सोशल मीडिया पर पेपर का एनालिसिस करने पर लगाई रोक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के दौरान 19 से 21 सितंबर तक सोशल मीडिया पर पेपर के एनालिसिस पर रोक है। पेपर के बाद कोचिंग संचालक, टीचर या फिर कोई अन्य व्यक्ति पेपर को लेकर सोशल मीडिया पर एनालिसिस या चर्चा नहीं कर सकेगा। परीक्षा के दौरान नकल एवं अवांछनीय एक्टिविटी की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए। एग्जाम सेंटर पर पर्यवेक्षकों के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए रोडवेज की फ्री सेवा रोडवेज ने निशुल्क रोडवेज बसों की सुविधा शुरू की गई है। बाड़मेर से जैसलमेर, बाड़मेर से जोधपुर, बालोतरा से जोधपुर के लिए भी बसों की सुविधा शुरू की है। बाड़मेर से जोधपुर के लिए 63 बसों का संचालन किया गया। जैसलमेर के लिए 8 बसों का संचालन किया तथा बाड़मेर से चौहटन में संचालित बसों द्वारा 32 चक्कर लगाए गए। रोडवेज सुबह 4 बजे से अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा का संचालन किया। चांदी के कड़े कटवाने में देरी से नो एंट्री, शर्ट की लंबी आस्तीनें भी काटी

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:01 am

पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की करनाल में 2500 करोड़ की जमीन:भूमाफिया ने फर्जी वारिस खड़े कर खुर्द-बुर्द की; हाईकोर्ट ने CBI को जांच सौंपी

पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री रहे नवाबजादा लियाकत अली खान की पारिवारिक जमीन के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) करेगी। यह बात आपको हैरान करने वाली लग सकती है, लेकिन यह सच है। जी हां, खान के पारिवारिक जमीन हरियाणा के करनाल जिले के गांव डबकौली खुर्द में है। जमीन भी पांच-सात एकड़ नहीं बल्कि 1200 एकड़ है। इसके अलावा शहर में भी दुकानें और आवासीय संपत्ति है, जिनकी बाजार कीमत 2500 करोड़ रुपए तक आंकी गई है। यह जमीन लियाकत अली खान के चचेरे भाई उमरदराज अली खान की मलकियत थी, जिनकी साल 1935 में मौत हो गई थी। बाद में उनके वारिसों के नाम इंतकाल दर्ज हुआ। हालांकि देश के बंटवारे के बाद वारिस पाकिस्तान चले गए थे। इसके बाद से इस जमीन को खुर्द-बुर्द करने का खेल शुरू हुआ। साल 2022 में कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत हरियाणा के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल विज से की थी। इस मामले को लेकर शिकायतें लगातार होती रहीं, लेकिन जांच अधिकारियों और राजनीतिक संरक्षण के चलते न्याय नहीं हुआ। कहीं से न्याय न मिलता देख कुछ ग्रामीणों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई। जिस पर सुनवाई करते हुए 12 सितंबर को हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंप दी। साथ ही 12 जनवरी 2026 की अगली सुनवाई तय की है। सीबीआई ने मामले का डायरी नंबर भी दर्ज कर लिया है। यहां जानिए खान परिवार की जमीन कैसे बंटी... अब यहां जानिए कैसे हुई जमीन की बंदरबांट... जब पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर उठे सवाल... हाईकोर्ट का आदेश और सीबीआई की एंट्री12 सितंबर 2025 को केस में जस्टिस जसजीत सिंह बेदी की बेंच ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि अब मामले की गहन जांच जरूरी है। कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। कोर्ट ने कहा कि सभी पक्षकार अपनी-अपनी जवाबी रिपोर्ट दाखिल करें। अगली सुनवाई की तारीख 12 जनवरी 2026 तय की गई है। एडवोकेट रामकिशन ने बताया कि सीबीआई ने डायरी नंबर दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो चुकी है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद ग्रामीणों को न्याय की उम्मीद बंधी है। -------------------------------- पाकिस्तान के पहले PM लियाकत जैसे ही बोले- मेरे हमबिरादरों:सामने बैठे शख्स ने सीने में दागीं दो गोली; पाक आर्मी पर नेताओं के खून के छींटे पाकिस्तान में लॉन्ग मार्च निकाल रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर 3 नवंबर को जानलेवा हमला होता है। गोली उनके पैर में लगती है और वह बच जाते हैं। हमले का आरोप पाकिस्तान की फौज पर लग रहा है, क्योंकि सत्ता से हटाए जाने इमरान लगातार पाक फौज पर निशाना साध रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:00 am

पंजाब में मानसून का आज आखिरी दिन:कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना, सतलुज ने फिर बढ़ाई किसानों की चिंता

पंजाब में आज यानी 20 सितंबर मानसून का आखिरी दिन है। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज कई इलाकों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बठिंडा में रिकॉर्ड हुआ। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस पठानकोट में दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-बरस के आसार बने रहेंगे। कल एक-एक फुट खोले गए थे फ्लड गेट भाखड़ा बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कल यानी शुक्रवार को बांध का जलस्तर 1677.68 फीट दर्ज किया गया था, जो खतरे के निशान 1680 फीट से करीब 2.32 फीट कम था। एहतियातन बांध के चारों फ्लड गेट एक-एक फुट तक खोले गए थे। फिलहाल बांध में पानी की आमद 56,334 क्यूसेक है, जबकि टरबाइनों और फ्लड गेटों के जरिए 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नंगल डैम से नहरों और सतलुज नदी में पानी की निकासी की जा रही है, जिसमें नंगल हाइडल नहर और आनंदपुर हाइडल नहर में 9,000-9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं सतलुज नदी में 27,000 क्यूसेक पानी बह रहा है। सतलुज का जलस्तर फिर से बढ़ा, कई इलाकों में खतरा बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मंडाला छन्ना इलाके में बने धुसी बांध पर खतरा और गहरा गया है। पानी के तेज बहाव से बांध पर बनाई गई रोकें टूट चुकी हैं, जिसके चलते बांध के पास बने चार मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 20 सितंबर तक पंजाब से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा। जाते-जाते यह राज्य के बीच के इलाकों से गुजरेगा, जिसके चलते आज और कल कुछ जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट रहने को कहा है। पंजाब के प्रमुख शहरों में आज मौसम का अनुमान अमृतसर: अधिकतम तापमान 34.6 सेल्सियस तक रहा, बारिश की संभावना नहीं है। अभी तक 651.9 MM बारिश दर्ज की गई है। जालंधर: बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 33.3 सेल्सियस तक रहा। जिले में 902.7 MM बारिश अभी तक दर्ज की गई है। लुधियाना: बारिश की नहीं संभावना है। अधिकतम तापमान 33.2 सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, 798.2 MM बारिश अभी तक हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 5:00 am

पदाधिकारियों की शपथ की तैयारी शुरू

छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन संघ के चुनाव के बाद अब नए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण की तैयारी प्रारंभ हो गई है। नए अध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय ने शुक्रवार को निवृत्तमान अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत से इस संबंध में चर्चा की। पांडेय ने बताया कि मंत्रालय में प्यून की भर्ती का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:59 am

एनसीवीटी योजना के तहत आईटीआई में प्रवेश:आईटीआई बायतु में प्रवेश की अंतिम ​तिथि 25 तक, मेरिट से होगा प्रवेश

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश शुरू किए गए है। आईटीआई कॉलेज में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर निर्धारित की गई है। संस्थान में एनसीवीटी योजना के अंतर्गत विद्युतकार, फीटर, कोपा व वेल्डर व्यवसायों में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी एसएसओ आईडी या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी व आवश्यक दस्तावेजों को 26 सितंबर शाम 5 बजे तक संस्थान में जमा कराना अनिवार्य होगा। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 27 सितंबर शाम 4 बजे संस्थान की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 29 सितंबर से मेरिट क्रम के अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे। प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता में सभी व्यवसायों के लिए 10वीं पास, जबकि वैल्डर व्यवसाय के लिए 8वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, महिला, विकलांग व भूतपूर्व सैनिक वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा। संस्थान में एक वर्षीय व द्विवर्षीय पाठ्यक्रम संचालित हैं। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण समकक्षता का भी प्रावधान है, जिसके लिए केवल अंग्रेजी एवं हिन्दी विषय की परीक्षा देनी होगी। प्रशिक्षण शुल्क 3 हजार 400 रुपए निर्धारित है। आवेदन मांगें,‎ 2 करोड़ तक मिलेगा ऋण‎ बालोतरा | राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। योजनांतर्गत सभी वर्गों के पात्र व्यक्तियों को नवीन उद्यम स्थापित करने या विस्तार करने के लिए राज्य सरकार की ओर से योजनांतर्गत कम लागत पर ऋण सुविधा, सीजीटीएमएसई अंतर्गत गारंटी फीस, मार्जिनमनी अनुदान, ब्याज अनुदान सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। जिससे सभी वर्गों के युवाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो सकेगा। योजना की पात्रता में आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए तथा आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 45 तक अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:59 am

गुजरात मॉडल पर छत्तीसगढ़ में पशु और मछली पालन को बढ़ावा: नेताम

छत्तीसगढ़ में गुजरात मॉडल पर पशुधन और मछली पालन का कार्य किया जाएगा। वहां अपनायी जा रही आधुनिक तकनीक यहां के किसानों और जनजातीय को उपलब्ध कराई जाएगी। छत्तीसगढ़ के पशुधन एवं मछली पालन मंत्री रामविचार नेताम गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित “राइजिंग एग्री समिट” में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान वहां आनंद जिले के प्रसिद्ध अमूल प्रोसेसिंग प्लांट के डेयरी प्रबंधन, आधुनिक प्रोसेसिंग तकनीक को देखा। उसी के बाद उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के प्रोसेसिंग प्लांट यहां भी उपलब्ध कराए जाएंगे। मंत्री नेताम ने समिट में कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों के उन्नति के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:58 am

पीएम के जीवन पर फिल्म देख साय बोले- यह समाज को जोड़ने का सूत्र है

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी फिल्म के प्रसंग प्रेरणादायी है। इसमें समाज को जोड़ने के सूत्र हैं। इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और आमजनों को देखना चाहिए। इससे प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को और करीब से जानने का मिलता है। मुख्यमंत्री साय शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और मंत्रिमंडल में अपने सहयोगियों के साथ पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने पहुंचे। इस दौरान साय ने पत्रकारों से कहा कि इस फिल्म के माध्यम से हमें प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा, उनके संघर्ष और जीवंत घटनाओं को देखने का अवसर मिला है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:58 am

मातृ और शिशु की मृत्यु दर शून्य करना शासन का लक्ष्य

देश के हर जिले में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के दौरान आयोजित कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा हमारा लक्ष्य जन्म के समय मां और बच्चे की मृत्यु दर शून्य करना है। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। हम इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर स्तर पर काम करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मां ही संपूर्ण सृष्टि का आधार है। ऐसे में प्रसव के दौरान किसी माता की मौत हम सभी के लिए दुख की बात होती है। राज्य गठन के समय छत्तीसगढ़ में मातृ मृत्यु की दर 365 थी जो वर्तमान में घटकर 141 हो चुकी है। इसी तरह से राज्य गठन के समय शिशु मृत्यु दर 79 थी जो अब 38 हो चुकी है। इस मौके पर आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से न केवल माताओं को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:58 am

बढ़ा बिजली बिल सरकार प्रायोजित लूट : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बढ़ा बिजली बिल सरकार प्रायोजित लूट है। भाजपा सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण छत्तीसगढ़ की जनता को महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। कांग्रेस की सरकार की तुलना में भाजपा सरकार के राज में हर उपभोक्ता का औसतन बिजली बिल दुगुना हो गया है। कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू की।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:58 am

खाद्य विभाग के अफसर विधानसभा में दी गई जानकारी को ही गलत बता रहे

राज्यभर के राशन दुकानों से 216 करोड़ की चावल चोरी और 100 करोड़ से ज्यादा की शक्कर चोरी की जांच कर रही विधानसभा जांच समिति को दी गई जानकारी को अब खाद्य विभाग के अफसर ही गलत बता रहे हैं। ऐसे सभी अफसरों पर सख्त कार्रवाई की मांग हमर संगवारी संस्था ने की है। संस्था के अध्यक्ष राकेश चौबे ने विभाग के अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि खाद्य संचालनालय के अफसर फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारियों को बचाने के लिए झूठी जानकारी दी है। विधानसभा 2024 के बजट सत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को तारांकित प्रश्न क्रमांक 58 अंतर्गत खाद्य विभाग द्वारा परिशिष्ट अ और ब में जानकारी दी गई है। इसमें वास्तविक मात्रा की जानकारी न देकर तकनीकी कारणों में शामिल मात्रा को घटा दिया गया है। प्रदेश के 33 जिलों में बस्तर के 344, कांकेर के 275, कोंडागांव के 233, कोरबा के 307, सक्ति के 276, बेमेतरा के 167, कवर्धा के 351, खैरागढ़ के 205, बलौदाबाजार के 227 और गरियाबंद के 188 राशन दुकानों में शक्कर गायब मिली है। खाद्य विभाग ने भी माना है कि 2808.04 टन शक्कर कम पाई गई है। इसका बाजार मूल्य 4000 रुपए क्विंटल के हिसाब से 114.60 करोड़ होता है। विधानसभा के प्रश्न क्रमांक 58 में परिशिष्ट ब में बताया गया है कि 2023 की स्थिति में केवल शक्कर की अनियमितता के लिए 2847 राशन दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसमें 231 राशन दुकान निलंबित और 160 दुकानों को बर्खास्त किया गया है। 1167 राशन दुकानों को राजस्व वसूली की नोटिस तहसीलदारों से जारी कराई गई है। इससे साफ है कि विभाग के अफसर ही विधानसभा में गलत जानकारी दे रहे हैं। इधर, दुकान का 17 लाख का चावल और शक्कर खुले बाजार में बेचा, दो पर केस राशन दुकानों से सरकारी चावल और शक्कर की चोरी करने वालों पर और सख्ती की जा रही है। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था कि बड़ी संख्या में राशन दुकानों से शक्कर की चोरी की गई है। इसके बाद से ही रोजाना किसी न किसी दुकानदार के खिलाफ एफआईआर की जा रही है। शुक्रवार को जिला खाद्य विभाग ने दो लोगों के खिलाफ खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। खमतराई में मौजूद राशन दुकान के संचालन का जिम्मा मां कंकाली महिला स्व-सहायता समूह के पास था। इस समूह के पास दो दुकान आईडी 441001194 और 441001014 थी। इन दोनों दुकानों का संचालन यही समिति कर रही थी। हाल ही में खाद्य विभाग के अफसरों ने इन दुकानों की जांच की तो वहां एक दुकान से 222.69 क्विंटल चावल और 3.24 क्विंटल शक्कर तथा दूसरी से 241.58.69 क्विंटल चावल व 0.71 क्विंटल शक्कर की कमी मिली। अगर गड़बड़ी नहीं तो नोटिस क्यों दिया प्रभारी खाद्य डायरेक्टर पैकरा का भी ये कहना हास्यास्पद है कि 2021 से 2023 के दौरान शक्कर गायब होने का कोई प्रकरण या शिकायत नहीं ​मिली है। दुकानों में गड़बड़ी नहीं थी तो 2847 राशन दुकानों को कारण बताओ नोटिस और 1167 दुकानों को राजस्व वसूली की नोटिस क्यों दी गई? अब वही स्पष्ट करें कि कौन सी जानकारी सही है और कौन सी गलत।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:55 am

रेंज पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई:5 जिलों में 142 टीमों ने 381 जगहों पर की छापेमारी, 200 से ज्यादा गिरफ्तार

रेंज पुलिस ने शुक्रवार को नशे के अवैध कारोबार, शराब तस्करी और हथियारबंद असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक साथ बड़ी कार्रवाई की। आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पांचों जिलों रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, धमतरी और गरियाबंद में तड़के पुलिस की 142 टीमों ने दबिश दी। करीब 800 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की इस संयुक्त कार्रवाई में 381 से ज्यादा स्थानों पर छापे मारे गए। इस दौरान पुलिस ने 33 एनडीपीएस प्रकरणों में 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 72.420 किलो गांजा और 600 ग्राम अफीम जब्त की। इसके अलावा 50 ट्रामाडोल कैप्सूल और 20 टैबलेट भी जब्त किए गए। आबकारी की कार्रवाई में पांचों जिलों से 98 प्रकरण दर्ज हुए और 98 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रायपुर से 929 लीटर, महासमुंद से 280 लीटर, बलौदाबाजार से 215 लीटर, धमतरी से 17 लीटर और गरियाबंद से 283 लीटर शराब जब्त की। कुल मिलाकर 1,724 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई। इसी तरह आर्म्स एक्ट में 12 प्रकरण दर्ज कर 12 हथियार जब्त किए गए। फरार आरोपियों के खिलाफ 20 गिरफ्तारी वारंट और 25 स्थायी वारंट तामिल किए गए। इसके साथ ही 82 प्रतिबंधात्मक प्रकरण दर्ज हुए, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के 4 प्रकरण, सट्टे के 2 मामले पकड़े गए जिनमें 1,100 रुपए जब्त किए गए। 91 संदिग्धों की जांच-पड़ताल और आरोपी परेड कराई गई। रायपुर में 25 टीम ने 30 स्थानों में दी दबिश, 106 भेजे गए जेल जिले में शुक्रवार तड़के सुबह 4 बजे से ही पुलिस की दबिश शुरू हो गई थी। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में 25 से अधिक पुलिस टीमें गठित की गई। पिछली बार की तरह ही, इस बार भी एक दिन पहले सभी पुलिसकर्मियों की बैठक ली गई। रणनीति के तहत संदिग्धों के घरों के आसपास रेकी की गई। इसके बाद एक साथ 30 स्थानों पर टीमों ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 14 आरोपियों को नशे का सामान बेचते पकड़ा। उनके पास से 600 ग्राम अफीम और 24.070 किलो गांजा जब्त किया गया। 22 आरोपियों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया गया, उनसे 614 पौवा शराब और 1,750 रुपए नकद बरामद हुए। इसी क्रम में 8 आरोपियों को धारदार हथियारों के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने रायपुर जिले में 12 स्थायी और गिरफ्तारी वारंट तामिल किए और 50 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। रायपुर जिले की इस विशेष कार्रवाई में अकेले 106 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “निश्चय अभियान” आगे भी जारी रहेगा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:52 am

कागजात लेकर नहीं लगानी होगी दौड़, इस डिजिटल पहचान पत्र में रहेगा स्टूडेंट्स का पूरा शैक्षणिक रिकॉर्ड

झारखंड के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों के लिए अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) के तहत अपार आईडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। अपार आईडी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) का हिस्सा है। यह आईडी छात्रों को एक यूनिक नंबर के रूप में मिलेगी। इसके माध्यम से किसी भी छात्र के एडमिशन, परीक्षा, परिणाम, क्रेडिट, ट्रांसफर और डिग्री से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन दर्ज रहेगी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर स्टूडेंट्स तत्काल उपयोग कर सकें। छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी हर गतिविधि के लिए अलग-अलग कागज लेकर नहीं भागना पड़ेगा। यह आईडी एक डिजिटल पहचान-पत्र होगा, जिसमें छात्र का पूरा शैक्षणिक रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेज दिया गया है, जिसमें अपार आईडी का उपयोग करने के लिए कहा गया है। बताते चलें कि सरकारी और निजी स्कूलों के बाद विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अपार आईडी के लिए विभागीय निर्देश दिया गया है। ​ पहले स्टूडेंट को डिजीलॉकर वेबसाइट पर लॉगिन कर एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट सेक्शन में जाना होगा। यहां छात्र अपनी शैक्षणिक जानकारी भ रेंगे। इसके बाद आधार कार्ड, फोटो समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा। इसे सबमिट करने के बाद आपकी अपार आईडी जनरेट हो जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकेंगे। ​अपार का पूरा नाम ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है। यह एक विशिष्ट 12 अंकों की यूनिक आईडी है, जो प्रत्येक छात्र को उसके पूरे शैक्षणिक जीवन के लिए मिलती है। यह आईडी आधार कार्ड से जुड़ी होती है। इसमें संबंधित छात्र का शैक्षणिक डेटा को एक ही स्थान पर डिजिटल रूप से एकत्र होते रहता है। ​डिजिटल रिकॉर्ड : यह आईडी छात्रों के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड, जैसे परीक्षा परिणाम, अर्जित क्रेडिट, प्रमाण-पत्र और डिग्री डिजिटल रूप में रहता है।आसानी से स्थानांतरण : कोई स्टूडेंट एक से दूसरे संस्थान में जाता है तो उसका एकेडमिक क्रेडिट आसानी से स्थानांतरित हो जाता है।​गड़बड़ी नहीं : अपार आईडी से यह सुनिश्चित हो जाता है कि छात्र के एकेडमिक रिकॉर्ड में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:51 am

कैंसर कॉन्क्लेव में लाइव डेमो, डॉक्टरों ने सीखी बारीकियां:थायरॉइड कैंसर में 3 गुना वृद्धि सही इलाज से 99% तक उपचार

बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) में शुक्रवार को तीसरे वार्षिक छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई। उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया। इस मौके पर सिर और गर्दन के जटिल कैंसर की लाइव सर्जिकल डेमोन्स्ट्रेशन हुई, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। कॉन्क्लेव का संचालन कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अनिल डीक्रूज और डॉ. गौरी पंतवैद्य ने किया। देशभर से आए सर्जनों ने जटिल कैंसर ऑपरेशन की तकनीकों और फैसलों पर चर्चा की। डॉ. डीक्रूज ने कहा कि पिछले तीन दशकों में खासकर थायरॉइड कैंसर के मामलों में तीन गुना वृद्धि हुई है। सही इलाज से यह 99% तक ठीक हो सकता है, लेकिन प्रशिक्षित सर्जनों द्वारा इलाज न किए जाने पर गंभीर दुष्प्रभाव की आशंका रहती है। कार्यक्रम में 150 से अधिक सर्जन और चिकित्सक शामिल हुए। विशेषज्ञों ने कैंसर उपचार में सिर्फ ट्यूमर हटाने ही नहीं, बल्कि बोलने-खाने जैसी क्षमताओं को बहाल करने की जरूरत पर जोर दिया। अंत में सिर एवं गर्दन कैंसर के मल्टीडिसिप्लिनरी मैनेजमेंट पर शैक्षणिक व्याख्यान भी हुए।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:50 am

दवाओं पर घटा जीएसटी, कैंसर की दवाएं टैक्स फ्री, नवरात्र से लागू

केंद्र सरकार ने दवाओं पर जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया है। आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर अब 12% और 18% की जगह सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा। वहीं कैंसर और जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह टैक्स फ्री कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में करीब 18 हजार दवा दुकानों और वितरकों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इसका लाभ नवरात्र के पहले दिन से मिलेगा।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:49 am

एसीबी धौलपुर टीम की कार्रवाई:बेखौफ रिश्वतखोर... रीडर ने 20 मिनट तक टेबल पर ही रखे रखी घूस की राशि

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार शाम डीग उपखंड कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक एडीएम एवं एसडीएम देवी सिंह और उनके रीडर मुकेश कुमार को 80 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने धौलपुर एसीबी इकाई को शिकायत दी थी कि उसकी विवादित जमीन पर रिसीविंग आदेश कराने के लिए एसडीएम और रीडर ने रिश्वत की मांग की। शिकायत की पुष्टि के लिए गोपनीय सत्यापन किया गया। सत्यापन में सामने आया कि रीडर मुकेश कुमार ने एसडीएम देवी सिंह के कहने पर 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में परिवादी के निवेदन पर यह राशि घटाकर 80 हजार रुपए कर दी गई। तय समय पर परिवादी रिश्वत की रकम लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचा। जैसे ही रीडर ने राशि स्वीकार कर अपनी टेबल पर रखी, एसीबी टीम ने दबिश देकर नकदी बरामद कर ली और दोनों अफसरों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं देर रात एसीबी ने एसडीएम के आवास पर सर्च ऑपरेशन चलाया। हैरानी की बात यह रही कि रिश्वत लेने वाले अफसर इतने बेखौफ थे कि जब तक एसीबी टीम पहुंची, 80 हजार रुपए लगभग 20 मिनट तक खुले में टेबल पर रखे रहे। एसडीएम बोला– रीडर को पैसे दे दो, काम हो जाएगा... एसीबी चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान सिंह चौधरी ने कहा कि परिवादी ने करीब 20 दिन पहले धौलपुर एसीबी इकाई में शिकायत दी थी। विवादित जमीन का रिसीविंग आदेश कराने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। एसीबी ने शिकायत के बाद पूरा जाल बिछाया। सबसे पहले रीडर मुकेश कुमार का सत्यापन किया गया। इसके बाद एसडीएम देवी सिंह का भी सत्यापन हुआ। इस दौरान एसडीएम ने परिवादी से कहा कि मुकेश से बात कर लो और पैसे उसी को दे देना तुम्हारा काम हो जाएगा। इस तरह से पूरा मामला पुख्ता होने के बाद ट्रैप की योजना बनाई गई। शुक्रवार शाम जब उपखंड कार्यालय बंद होने का समय था, तभी परिवादी से 80 हजार रुपए की रकम ली गई। रकम मिलते ही एसीबी टीम ने दबिश दी और टेबल पर रखे नोट बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। भास्कर इनसाइट ट्रांसफर हुआ लेकिन एसडीएम ने अपने प्रभाव से नहीं किया रिलीव, अब प्रमोशन भी रुका... मुकेश कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का कुछ समय पहले ही एसडीएम कार्यालय से कलेक्ट्रेट में स्थानांतरण हो गया था, लेकिन वह एसडीएम कार्यालय से रिलीव नहीं हुआ और यहीं बैठकर काम करता रहा। लोगों में चर्चा थी अगर रिलीज हो जाता तो शायद यह कार्रवाई नहीं होती। एसडीएम ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उन आदेशों को ही प्रभावित नहीं होने दिया। सबसे मजेदार बात तो यह है कि कुछ समय बाद ही तहसीलदार पद पर प्रमोशन भी होने वाला था। एसीबी की कार्रवाई ने न केवल उसकी कुर्सी हिलाई बल्कि आने वाला प्रमोशन भी अब खतरे में पड़ गया है। देवी सिंह का सेवा सफर : 19 तबादले व 2 प्रमोशन 2012 – नायब तहसीलदार, धौलपुर से भरतपुर 2013 – तहसीलदार, धौलपुर 2016 – तहसीलदार, भरतपुर 2017 – तहसीलदार, दौसा 2019 – तहसीलदार, राजाखेड़ा (धौलपुर), फिर भरतपुर और खंडार (सवाई माधोपुर) 2021 – तहसीलदार, मसालपुर (करौली), इसके बाद एसडीओ चौथ का बरवाड़ा, सिमलवाड़ा (डूंगरपुर) और राजाखेड़ा (धौलपुर) 2024 – एसडीओ मालाखेड़ा (अलवर), फिर सहायक कलेक्टर डीग अक्टूबर 2024 – उपखंड अधिकारी, डीग नायब तहसीलदार से शुरुआत कर 13 साल की सेवा में 2 प्रमोशन और 19 तबादले पाकर डीग के एसडीएम बने, लेकिन इस प्रकरण ने करियर को कटघरे में खड़ा कर दिया। अब एसीबी धौलपुर की टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की है। दोनों को मौके से रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार किया गया है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:49 am

बर्थडे मनाने NH पर युवकों ने काटा केक, पटाखे फोड़कर हुड़दंग, केस दर्ज

राजधानी के खरोरा में बीती रात युवकों ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने नेशनल हाइवे पर केक काटकर बर्थडे मनाया। इस दौरान एक युवक पटाखे की लड़ हाथ में लेकर सड़क पर दौड़ता रहा। ‌इसके चलते वहां आने जाने वाले लोग भयभीत होने लगे। इस पूरी घटना का एक वीडियो युवकों ने अपने सोशल मीडिया अकउंट पर डाला है, जो वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। खरोरा थाना इलाके में गुरुवार-शुक्रवार रात वकार नाम के युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा था। उसके सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल हो रहे वीडियो में नेशनल हाइवे पर हुड़दंग साफ नजर आ रहा है। युवक बीच सड़क पर केक काटते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे ट्रक वालों को देखकर हूटिंग करते भी नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में एक युवक जानलेवा स्टंट करता नजर आ रहा है। उसके हाथों में जलती हुईं पटाखे की लड़ नजर आ रही है, जिसे लेकर वह तेजी से नेशनल हाइवे पर दौड़ रहा है। इस लापरवाही पूर्वक स्टंट से युवक की जान को भी खतरा था। इसके अलावा आसपास आगजनी की घटना भी घट सकती थी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। हाईकोर्ट ने की थी सख्त टिप्‍पणी कुछ दिन पहले बिलासपुर में एनएच पर महंगी गाड़ियां खड़ी कर सड़क जाम करने के वायरल वीडियो पर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी। हाईकोर्ट के चीफ ​जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने कहा था- सड़कों पर इस तरह का उपद्रव लोगों की जान को खतरे में डालता है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:48 am

स्टेट जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई:26 फर्जी फर्मों से 822 करोड़ के ई-वे बिल बनवाए, रिटर्न कम, सौ करोड़ की टैक्स चोरी

रायपुर में छापेमारी के दौरान प्रदेश में फर्जी फर्मों से बोगस बिल बनाकर जीएसटी चोरी का बड़ा मामला उजागर हुआ है। स्टेट जीएसटी विभाग को ऐसी करीब 170 बोगस फर्मों का पता लगाया है। इसमें 26 फर्जी फर्मों से ही 822 करोड़ का ई-वे बिल जनरेट किया गया है। इस तरह करीब 100 करोड़ की टैक्स चोरी गई। दावा किया जा रहा है​ फर्जी बोगस फर्म बनाने का ये अब तक का सबसे बड़ा मामला है। इसके मास्टरमाइंड मोहम्मद फरहान सोरठिया का लोधीपारा पंडरी में ऑफिस है। वह जीएसटी सलाहकार के रूप में काम करता है। राज्यभर के कई कारोबारियों से उसका संपर्क है। वह फर्जी फर्मों से बोगस बिल बनाकर देने का दावा करता था। जीएसटी की बीआईयू टीम उसके बारे में एक महीने से जांच कर रही थी। 12 सितंबर को फरहान के दफ्तर में छापा मारा गया। जांच के दौरान 172 फर्जी फर्मों की जानकारी मिली। उसके दफ्तर से बड़ी संख्या में बोगस पंजीयन के लिए किरायानामा, सहमति पत्र और शपथ पत्र मिले हैं। जीएसटी की टीम ने राजातालाब के रहने वाले फरहान के चाचा मोहम्मद अब्दुल लतीफ सोरठिया के घर में जांच की। वहां से अफसरों को 1.64 करोड़ कैश और 400 ग्राम सोना मिला है। कंपनी बोगस फर्में नहीं बनातीं, प्रॉफिट कम दिखाने के लिए उनसे खरीदती हैं फर्जी बिल भास्कर एक्सपर्ट भीष्म अहलूवालिया, एडवोकेट, जीएसटी मामलों के विशेषज्ञ ऐसे बनती है फर्जी कंपनी आमतौर पर मैन्युफेक्चर कंपनी बोगस कंपनी नहीं बनाती है। आजकल फर्जी बिल देने वाली बोगस कंपनियां अलग होती हैं। कंपनियों का रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाता है। कोई भी कंपनी बनाने के लिए दो डायरेक्टरों की जरूरत होती है। फेक या फर्जी कंपनी बनाने वाले अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या नौकरों के नाम पर रजिस्टार ऑफ कंपनी में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते हैं। इसमें डायरेक्टरों के पेन कार्ड और आधार कार्ड के साथ फार्म में जरूरी जानकारी के साथ किसी भी ऑफिस का पता देते हैं। कंपनी में रजिस्ट्रेशन के बाद जीएसटी नंबर लेते हैं। इस तरह कागजों में कंपनी बन जाती है। आजकल फर्जी बिलों का खेल इतना बढ़ गया है कि एक पते पर 30-40 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हो जाता है। कंपनी ऑफ रजिस्ट्रार के लिए फील्ड पर जांच करना अनिवार्य नहीं है। वहीं, जीएसटी विभाग के पास भी इतना अमला नहीं है कि वह हर कंपनी को चेक करे। इसलिए फेक कंपनी बनाने वाले इसका फायदा उठा रहे हैं। टैक्स बचाने के लिए खरीदते हैं फर्जी बिल मैन्युफेक्चरर कंपनी टैक्स बचाने और कैश जनरेट करने के लिए फर्जी बिल खरीदती है। आमतौर पर किसी कंपनी का प्रॉफिट जब बढ़ने लगता है, तब कंपनी के संचालक टैक्स बचाने के लिए फर्जी बिल का उपयोग करते हैं। इसके लिए वे ब्रोकरों का सहारा लेते हैं। ब्रोकर कंपनी के जिम्मेदारों को फेक कंपनी के संचालकों तक पहुंचाते हैं। फेक कंपनी की ओर से असली कंपनी में उपयोग होने वाले किसी भी कच्चे माल का फर्जी बिल लिया जाता है। उस बिल के आधार पर जीएसटी चुका दिया जाता है। इससे कंपनी का खर्च बढ़ जाता है और प्रॉफिट कम दिखने लगता है। इससे टैक्स भी कम अदा करना पड़ता है और कैश भी जनरेट हो जाता है। कभी-कभी ब्रोकर के चलतेफंस जाती हैं निर्माण कंपनियां कभी-कभी असली कंपनियां भी नकली बिल बनाने वाली फर्मों और दलालों का शिकार हो जाती हैं। निर्माण कंपनियां दलालों से धातु स्क्रैप जैसे कच्चे माल खरीदने के लिए कहती हैं। दलाल कबाड़ियों से नकद में स्क्रैप खरीदते हैं और नकली बिल बनाने वाली फर्मों से बिल लेकर निर्माताओं को सामान भेज देते हैं। इस तरह निर्माता इस बात से अनजान रहते हैं कि उन्होंने वास्तव में नकली फर्मों के साथ लेन-देन किया है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। जीएसटी विभाग निर्माताओं से इनपुट टैक्स क्रेडिट वसूलता है और क्रेडिट के बराबर जुर्माना भी वसूलता है। ऐसे पकड़े जा रहे: फेक कंपनी से माल खरीदी का जो बिल दिया जाता है, उसमें गाड़ी नंबर दिया जाता है। कागजों में दर्शाया जाता है कि उस गाड़ी से माल उनकी कंपनी तक पहुंचा है। जीएसटी विभाग उस गाड़ी नंबर को ट्रेस करता है। गाड़ी का परिवहन जिस इलाके में दिखाया जाता है, उस इलाके के टोल नाके के सीसीटीवी कैमरे से जांच की जाती है। बिल में जो समय दिया गया होता है उस आधार पर फुटेज चेक किया जाता है। जब ये पुख्ता हो जाता है कि उस टोल नाके से उस समय में गाड़ी गुजरी नहीं है, या वही गाड़ी उस समय में किसी और इलाके के टोल से गुजरी है, तब जीएसटी विभाग बाकी एंगल पर जांच कर छापेमारी करता है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:47 am

हथियार छोड़ने पर नक्सल संगठनों में दो-फाड़; न सरेंडर करेंगे, न पीछे हटेंगे

हथियार छोड़ने और युद्ध विराम की घोषणा के बयान पर नक्सलियों में दो-फाड़ हो गया है। नक्सल संगठन की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के जारी बयान में हथियार छोड़ने और युद्ध विराम की घोषणा को तेलंगाना स्टेट कमेटी के नक्सलियों ने सिरे से खारिज कर दिया है। नक्सलियों की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेसनोट जारी कर कहा है कि सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता सोनू ने अभय के नाम से युद्ध विराम की जो घोषणा की है, वह नक्सली संगठन की नहीं, बल्कि अभय की निजी राय है। हम न सरेंडर करेंगे और न ही पीछे हटेंगे। स्टेट कमेटी के प्रवक्ता ने कहा, भाजपा सरकार नक्सलवाद को खत्म करने की योजना बना रही है, जिसके चलते बड़े पैमाने पर ऑपरेशन लॉन्च करते हुए नक्सलियों को मारा जा रहा है। इसी साल मार्च में कुछ बुद्धिजीवियों ने एक शांतिवार्ता समिति का गठन करते हुए सरकार और नक्सलियों के बीच वार्ता का प्रस्ताव रखा था। नक्सलियों की वार्ता की पेशकश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने दो-टूक कहा कि नक्सलियों की मांग क्या है, यह स्पष्ट नहीं है। बंदूक की नोंक पर सत्ता हासिल करने के लिए खूनखराबा करने वालों पर भरोसा कैसे कर सकते हैं। नक्सलियों ने कहा था- हथियार छोड़ मुख्यधारा में जुड़ेंगे माओवादी केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने पत्र जारी कर कहा था कि बदली हुई परिस्थिति में हम हथियार छोड़कर बातचीत के लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि अब जंगलों में खून न बहे। जंगलों में शांति कायम हो। भविष्य में हम जन समस्याओं, तमाम राजनीतिक पार्टियों एवं संघर्षरत संस्थाओं के साथ जहां तक हो सके, कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगे।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:41 am

मनीषा मौत मामला:CBI की परिवार से एक घंटा पूछातछ, साक्ष्य जुटाने के लिए छानबीन तेज, लोगों से बार-बार हो रही जांच

शिक्षिका मनीषा मौत मामले में सीबीआई साक्ष्य जुटाने के लिए छानबीन कर रही है। इधर, मनीषा की मौत से जुड़े लोगों से बार-बार पूछताछ की जा रही है। ताकि इस मामले की तय तक पहुंचा जा सके। सीबीआई की टीम शुक्रवार शाम को गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंची थी। जहां सीबीआई की टीम मनीषा के घर पर गई। यहां पर सीबीआई ने करीब एक घंटे तक परिवार वालों से पूछताछ की। वहीं मनीषा मौत मामले से जुड़े सवाल भी किए। ताकि मनीषा की मौत मामले में चल रही छानबीन में मदद मिल सके। इससे पहले भी सीबीआई परिवार से दो बार पूछताछ कर चुकी है, जिसमें 11 अगस्त से 13 अगस्त तक हुई घटनाओं और मनीषा के बारे में जानकारी ली गई थी। मनीषा मौत से जुड़े लोगों से हुई पूछताछCBI की टीम परिवार से भी कई बार पूछताछ कर चुकी है। मनीषा जिस प्ले स्कूल में पढ़ाती थी, उसके संचालक और स्टाफ से भी पूछताछ की गई और रिकॉर्ड मांगा गया। इसके अलावा, नर्सिंग कॉलेज स्टाफ से भी पूछताछ की गई, जहां एडमिशन लेने का नाम लेकर मनीषा निकली थी। मनीषा का शव देखने वाले चश्मदीद, जिस खेत में शव मिला उसके मालिक, कीटनाशक दवा विक्रेता आदि से भी पूछताछ की जा चुकी है। 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी CBIमनीषा मौत मामले की जांच CBI को सौंपने के बाद 3 सितंबर को CBI की टीम दिल्ली से इंस्पेक्टर विवेक कुमार के नेतृत्व में भिवानी पहुंची थी। इसके बाद भिवानी पुलिस से मनीषा मौत मामले से संबंधित रिकॉर्ड भी हासिल किया गया। सीबीआई ने मनीषा मौत मामले में दिल्ली में केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। इसके बाद CBI की टीम लगातार छानबीन कर रही है, ताकि मनीषा की मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:39 am

ईडी ने की 23 लोगों के खिलाफ जांच:हर महीने कार्टून में राजीव भवन जाता था शराबघोटाले का पैसा, तीन साल में 960 करोड़ रु. छोड़े

राज्य में हुए 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। घोटाले का पैसा कार्टून में भरकर हर माह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचाया जाता था। अनवर ढेबर का मैनेजर दीपेन चावड़ा एक बार में 10 कार्टून कार से लेकर जाता था। हर कार्टून में 1 करोड़ रुपए होते थे। यानी एक बार में 10 करोड़ रुपए पहुंचाए जाते थे। इसी तरह हर महीने 4 बार में 40 कार्टून में भरकर रुपए पहुंचाए जाते थे। यह पैसा कार्यालय के कर्मचारी देवेंद्र डड़सेना के पास रखा जाता था और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के नाम से छोड़ा जाता था। पिछले तीन साल में 960 करोड़ रुपए पहुंचाने का खुलासा जांच में हुआ है। इसे पार्टी फंड का पैसा बताया जा रहा है। ईडी की जांच में सामने आया है कि घोटाले की रकम में से 1000 करोड़ कारोबारी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू और चैतन्य बघेल के पास गए। तांत्रिक केके श्रीवास्तव को मिले 90 करोड़ रुपए ईडी ने दावा किया है कि शराब घोटाले में भूपेश बघेल के करीबियों से मिले सबूतों के आधार पर उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया। कारोबारी पप्पू बंसल ने कबूल किया है कि सिंडिकेट से चैतन्य को 1000 करोड़ रुपए मिले। इस रकम को दोनों ने मिलकर इधर-उधर किया। तांत्रिक केके श्रीवास्तव को चैतन्य के माध्यम से 90 करोड़ रुपए दिए गए। जिन्हें कार्टून में भरकर पहुंचाया गया। कुम्हारी में चैतन्य की कंपनी बघेल बिल्डकॉन 18 करोड़ की विट्ठल ग्रीन सिटी डेवलप कर रही है। बिग-बॉस नाम से ग्रुप : ईडी के अनुसार, शराब सिंडिकेट ने बी-बॉस नाम से एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया था। इसमें चैतन्य बघेल, पुष्पक, सौम्या और दीपेन चावड़ा सहित अन्य लोग शामिल थे। इस ग्रुप में शराब घोटाले से जुड़ी चर्चाएं और पैसों के लेन-देन की बातें होती थीं। सीएम की डिप्टी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया इन चर्चाओं में आईएएस अफसरों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करती थी और उन्हें तक गालियां देती थी। सुनियोजित था घोटाला ईडी का दावा है कि छत्तीसगढ़ में हुआ यह शराब घोटाला पूरी तरह सुनियोजित था। इसमें सरकार, संगठन, अधिकारी और कारोबारी सब शामिल थे। जो भी सिंडिकेट का हिस्सा बना, उसे उसका हिस्सा मिला। इसमें सरकार के उच्च पदों पर बैठे लोगों की भी भूमिका की जांच की जा रही है। ईडी ने अब तक 23 लोगों के खिलाफ जांच पूरी कर ली है। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है और 21 को गिरफ्तार किया गया है। पार्ट-बी से सबसे ज्यादा पैसा ईडी के अनुसार, घोटाले में सबसे ज्यादा रकम पार्ट-बी से मिला। इसमें 2174 करोड़ की अवैध कमाई की गई है। पार्ट-ए से 319 करोड़ रुपए और पार्ट-सी से 70 करोड़ रुपए मिले। ईडी का कहना है कि घोटाले की रकम और बढ़ सकती है। इस घोटाले के दौरान लगभग 60 करोड़ 50 लाख 950 पेटी अवैध शराब बेची गई है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:38 am

शराब घोटाला:ईओडब्ल्यू ने रिटायर आईएएस निरंजन दास और पुरोहित पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

राज्य में हुए 3200 करोड़ के शराब घोटाले में फरार चल रहे रिटायर्ड आईएएस निरंजन दास, होटल कारोबारी नीतेश पुरोहित और उसके बेटे यश पुरोहित को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू के अनुसार, रिटायर्ड आईएएस निरंजन दास सिंडिकेट का अहम हिस्सा थे। नीति-निर्धारण से लेकर पूरे सिस्टम को चलाने तक का काम उन्हीं के हाथ में था। आईटीएस अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी के साथ मिलकर निरंजन ने तीन साल तक पूरे सिस्टम को संचालित किया। किस जिले में कौन अधिकारी रहेगा, किसकी शराब बिकेगी और किस ब्रांड की सप्लाई होगी, यह सब तय करने का काम निरंजन करता था। जांच में खुलासा हुआ है कि उसे 30 करोड़ रुपए से ज्यादा कमीशन मिला है। इसी तरह नीतेश पुरोहित कारोबारी अनवर ढेबर का बचपन का दोस्त है, इसलिए वह सबसे भरोसेमंद माना जाता था। नीतेश का बेटा यश पुरोहित भी अनवर के कई प्रोजेक्ट में पार्टनर है। दोनों ने मिलकर रायपुर में अलग-अलग प्रोजेक्ट और कंपनियों में 250 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यश, अनवर के प्रोजेक्ट्स को संभालता था और उसे 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का लाभ मिला है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:35 am

प्रीति जोन-3 कमिश्नर, जायसवाल मुख्यालय में, राजस्व और बाजार जागृति को सौंपा गया

नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने शुक्रवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए अधिकारियों के प्रभार बदल दिए। जोन-3 कमिश्नर रमेश जायसवाल को निगम मुख्यालय लाया गया है। उनकी जगह प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी की भूमिका में रहीं प्रीति सिंह को जोन कमिश्नर नियुक्त किया गया है। राजस्व, बाजार और नजूल की जिम्मेदारी उपायुक्त जागृति साहू संभालेंगी। पिछले दिनों नगरीय प्रशासन विभाग ने रायपुर नगर निगम समेत प्रदेश के नगरीय निकायों में पदस्थ अफसरों को इधर से उधर ट्रांसफर किया। निगम के कई अधिकारी नगरीय प्रशासन विभाग तथा अन्य नगरीय निकाय भेज दिए गए। अन्य जगहों से भी इंजीनियरों को निगम मुख्यालय और जोनों में नियुक्त किया गया। शुक्रवार को निगम कमिश्नर ने प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए अफसरों के प्रभार बदले। मुख्यालय में पदस्थ प्रभारी उपायुक्त मोनेश्वर शर्मा ने वर्तमान कामों के साथ-साथ आईटी की जिम्मेदारी दी गई है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:32 am

रेल योजना: 34 गांवों की जमीन खरीदी-बिक्री पर बैन खत्म

खरसिया-नवा रायपुर-परमलकसा रेलवे परियोजना के लिए 278 किलोमीटर लंबी 5वीं एवं 6वीं रेलवे लाइन बिछाने रायपुर जिले के 34 गांवों की जमीन की खरीदी-बिक्री पर करीब छह महीने पहले रोक लगा दी गई थी। अब इस बैन को हटा लिया गया है। कलेक्टर ने शुक्रवार को इसका आदेश भी जारी कर दिया है। अब इन गांवों में पहले की तरह ही जमीन की खरीदी-बिक्री हो सकेगी। इसके पहले बलौदाबाजार कलेक्टर ने भी इस परियोजना के लिए उनके गांवों में लगा बैन खत्म किया है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार अभनपुर के गिरोला, (बेलडीह) बेलभाठा, उरला, बकतरा, अभनपुर, सारखी, कोलर, खोरपा, पलौद, ढोढरा, खटटी, परसदा, गोबरा-नवापारा के खरखराडीह, नवागांव, तर्रा, थनौद, जामगांव, खरोरा के आलेसुर, पचरी, छड़िया, पथराकुण्डी, नहारबीड एवं खरोरा, मांठ, बेलदार सिवनी, बुडेनी और मंदिर हसौद के खौली, टिकारी, डिघारी, नारा, रीवा, गुजरा, धमनी, गनौद जैसे गांवों में चिन्हित खसरा नंबरों के चारों ओर 150 मीटर की परिधि में स्थित सभी जमीन की खरीदी-बिक्री, नामांतरण, बंटवारा, डायवर्सन पर लगी रोक हटा दी गई है। 40 से ज्यादा गांवों की जमीन खरीदी-बिक्री पर अभी भी बैन नवा रायपुर और उसके आसपास के इलाकों में पांच सरकारी योजना पर काम हो रहे थे। अभी इनमें दो योजनाएं पूरी हो गई हैं। इस वजह से करीब 60 गांवों में लगी जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक हटा ली गई है। लेकिन अभी भी 40 से ज्यादा गांवों में कई नई परियोजनाओं के लिए रोक जारी है। जमीन की खरीदी-बिक्री बैन होने की वजह से वहां रहने वाले हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। जरूरत के समय वे अपनी ही जमीन नहीं बेच पा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:32 am

नौकरी लगाने के नाम पर दो महिलाओं से लिए 14 लाख, आयोग ने दिए जांच आदेश

छत्तीसगढ़ महिला आयोग में शुक्रवार को महिला प्रताड़ना संबंधी प्रकरणों पर सुनवाई हुई। इस दौरान एक महिला रेलवे में काम करने वाली महिला के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची। उसने बताया कि रेलवे में वेल्डर का काम करने वाली महिला ने उससे रेलवे में नौकरी लगाने के बहाने 9 लाख रुपए ले लिए। एक अन्य से भी 5 लाख रुपए लेकर रख लिया। इसकी शिकायत रेलवे में भी की गई है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई के दौरान आयोग ने रेलवे अधिकारी को पत्र लिखकर प्रकरण की तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट भेजने कहा है। एक प्रकरण में शासकीय विभाग में कार्यरत महिला अपने कार्यालय में काम करने वाले एक प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने बताया कि वह 13 स‌े 16 जून तक काम में थी। लेकिन अधिकारी ने अनुपस्थित बताकर वेतन काट लिया। आयोग ने जल संसाधन विभाग को जांच के आदेश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:32 am

ग्वार-गम के भाव में आई कमी

बीकानेर| स्थानीय मंडी में शुक्रवार को ग्वार-गम के भाव में कमी आई। अन्य जिंस के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। गेहूं : गेहूं ढेरी 2500-2900, गेहूं-2851 : 2900-3100, गेहूं-1482 : 3000-3200, बाजरी 2450-2650, ज्वार 2800-3000, जौ ढेरी 2100-2200 ग्वार: ग्वार लूज 4750, ग्वार डिलीवरी 5000, जोधपुर ग्वार 5050, ग्वारगम 9200 रुपए। तिलहन (मंडी में लूज के भाव): सरसों 6200-6500, मूंगफली 4800-5200, मोठ 5000-5100, मोठ गोदाम 5450, मूंग 7000 रुपए। चना डिलीवरी 5800 गुड़-चीनी: गुड़ लड्‌डू 5000-5150, रसकट 3600-3750, शक्कर 4300-4500 यूपीएम चीनी 4200-4300, चीनी रिफाइंड 4400-4500, महाराष्ट्र चीनी 4250-4300। दाल-दलहन: मूंग छिलका दाल 90-93, मूंग मोगर 93-99 मोठ मोगर 76, मोठ मोगर खड्डा 88, उड़द मोगर 101-113, उड़द साबत 96-101, काबुली चना 105-130, चना दाल 75, मसूर साबत 76, मसूर दाल 80, लक्ष्मी प्रोटीन अरहर दाल 104, लोबिया 90 राजमा 95 मूंग साबत 91। चावल: जे आरएम दुल्हन प्रीमियम 98, रेग्युलर 80, तिबार 70, दुबार 62, मिनी दुबार 52, मोगरा 41 रुपए, ओएम पमल एसटीईईएम 55। खल-चूरी-पशु आहार: बिनौला खल 3350-4200 रुपए (क्विं.), मोठ चूरी (क्विं.) 1900-2000, मूंग चूरी (क्विं.) 2100-2400, उड़द चूरी (क्विं.) 2000-2200, चापड़ (क्विं.) 2100-2400 रुपए। लाल मिर्च : सिल्चर लोंगी 480-700, गुंटूर फटकी 55-60, गुंटूर मिर्च मीडियम 75-95, गुंटूर मिर्च बढ़िया 115-135, गुजरात की मिर्च 100-130, धणिया (दाल) 75-80, बढ़िया धाणा 85-105, दाना मेथी 4400-4700 जीरा (किसानी माल) 160-180।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:31 am

सीबीआई बड़ी कार्रवाई:तत्कालीन पीएससी सचिव ध्रुव, नियंत्रक आरती, टामन की 2 बहुओं समेत 5 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (सीजीपीएससी) गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी के टीम ने तत्कालीन पीएससी सचिव रिटायर्ड आईएएस जीवन किशोर ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, टामन सोनवानी की बहू दीपा आदिल, निशा कोसले और जीवन किशोर ध्रुव के बेटे सुमित ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 22 सितंबर तक सीबीआई रिमांड मंजूर कर ली।। पांचों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले रिटायर्ड आईएएस और तत्कालीन पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, उनका भतीजा साहिल, नीतेश, उप परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर, कारोबारी श्रवण कुमार गोयल, बेटा शशांक और बहू भूमिका कटियार को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी रायपुर जेल में बंद हैं और अब तक उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है। सीबीआई 2021 पीएससी में चयनित 18 उम्मीदवारों की भूमिका की जांच कर रही है। इनमें से अधिकांश उम्मीदवार तत्कालीन सरकार में प्रभावशाली लोगों के रिश्तेदार हैं। इन्हीं कारणों से इन 18 उम्मीदवारों को अब तक जॉइनिंग नहीं दी गई है। आरोप है कि प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही लीक कर दिया गया था और उम्मीदवारों तक पहुंचा दिया गया था। पीएससी के सभी पर्चे लीक थे, एक कॉपी सचिव तक पहुंची, जो रिश्तेदारों को दे दी सीजी पीएससी 2021 की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इस परीक्षा के प्री और मेन्स दोनों के सभी सेट लीक हुए थे। ये लीक तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक ने चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, उप परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर के साथ सचिव जीवन किशोर ध्रुव ने मिलकर किया। पर्चे छापने का ठेका कोलकाता के अरुण द्विवेदी की प्रिंटिंग प्रेस मेसर्स एकेडी प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। कंपनी ने प्रिलिम्स के दो पर्चे तैयार किए थे। इसमें सामान्य अध्ययन और छत्तीसगढ़ से संबंधित 100 प्रश्नों का प्रश्न पत्र था। सामान्य अभिरुचि (सीसेट) के 100 प्रश्नों का दूसरा प्रश्न पत्र शामिल था। कंपनी ने प्रश्न पत्र तैयार कर लिया और प्रिंट करने वाले थे। तभी आरती ने प्रिंटिंग कंपनी के मालिक अरुण द्विवेदी को फोन कर पर्चे रिव्यू कराने के लिए बुलाया। जनवरी 2021 में उसका स्टाफ महेश दास सात सेट में प्रश्न पत्र लेकर रायपुर आया। उसने सील बंद पर्चे आरती को सौंपे। आरती पर्चे लेकर घर चली गई। आरती ने उन्हें टामन और ललित के साथ मिलकर खोल लिया और कॉपी करवा ली। बाद में लिफाफा फिर से सील कर महेश को प्रिटिंग के ​​लिए वापस दे दिया गया। साजिश में तत्कालीन सचिव ध्रुव की भी मुख्य भूमिका सामने आई है। उन्होंने अपने बेटे सुमित ध्रुव के लिए पर्चा लिया जो डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित हुए। टामन ने यह पर्चा घर पर साहिल, नीतेश, नीतेश की पत्नी निशा कोसले और दीपा आदिल को दिया। परीक्षा में दीपा जिला आबकारी अधिकारी, निशा डिप्टी कलेक्टर, साहिल डीएसपी और नीतेश डिप्टी कलेक्टर बने। ललित गणवीर ने पर्चा बजरंग पावर एंड इस्पात के डायरेक्टर श्रवण गोयल को दिया। उनके बेटे शशांक, बहू भूमिका ने उससे तैयारी की। दोनों डिप्टी कलेक्टर पद पर चुने गए। आरती को कितने पैसे मिले, जांच जारी सीबीआई यह जांच कर रही है कि आरती वासनिक को इस साजिश से कितने पैसे मिले। हर दस्तावेज पर परीक्षा नियंत्रक के नाते आरती के दस्तखत हैं। प्रारंभिक जांच में टामन सिंह के ट्रांजेक्शन मिले हैं। उन्होंने अपनी प|ी की ग्राम समिति के खाते में बजरंग पावर से 45 लाख रुपए जमा कराए। कुछ और ट्रांजेक्शन भी मिले हैं, लेकिन आरती को इससे क्या फायदा हुआ? इसका सबूत अब तक नहीं मिल पाया। नान घोटाला सरेंडर को पहुंचे शुक्ला, शाम तक नहीं आई ईडी नान घोटाला केस में रिटायर्ड आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला शुक्रवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी लेकर ईडी कोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने कोर्ट की कॉपी दी और गिरफ्तारी के इंतजार में शाम 5 बजे तक बैठे रहे, लेकिन ईडी की टीम नहीं आई। कोर्ट बंद हुआ तो वे वापस लौट गए। कोर्ट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से अधिकृत कॉपी आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, ईडी ने तर्क दिया है कि उन्हें कोर्ट से कॉपी नहीं मिली है। दरअसल, नान घोटाला मामले में आलोक शुक्ला को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। फरार चल रहे रिटायर्ड आईएएस निरंजन, उनके बेटे समेत 3 गिरफ्तार 3200 करोड़ के शराब घोटाले में फरार रिटायर्ड आईएएस निरंजन दास, होटल कारोबारी नीतेश पुरोहित और उसके बेटे यश पुरोहित को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। तीनों को शुक्रवार को एसीबी-ईओडब्ल्यू स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 25 सितंबर तक ईओडब्ल्यू रिमांड पर भेज दिया गया। ईओडब्ल्यू का आरोप है कि शराब घोटाले के 800 करोड़ रुपए सिंडीकेट के मुखिया अनवर ढेबर ने जेल रोड स्थित गिरिराज होटल में रखवाए थे। इन पैसों की जिम्मेदारी नीतेश पुरोहित पर थी। यहीं से पैसा नेताओं, अधिकारियों, पार्टी फंड और अन्य जगहों पर भेजा जाता था।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:30 am

हिमाचल में 46 जगह बादल फटा, 424 की मौत:शिमला में स्कूल के ठीक नीचे लैंडस्लाइड; नेपाल की बारिश से दरभंगा के गांवों में बाढ़

हिमाचल में मानसून सीजन शुरू होने के बाद से अब तक 46 जगह बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। इसके चलते 98 बार बाढ़ के हालात बने और 146 जगह लैंडस्लाइड हुआ। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 424 लोगों की मौत हुई हैं। शिमला में शुक्रवार को फेमस एडवर्ड स्कूल के नीचे जमीन धंस गई। लैंडस्लाइड होने से स्कूल गिरने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद कर दिया है। राज्य में 1 जून से 19 सितंबर तक 1021.6mm बारिश (सामान्य से 46% ज्यादा) हुई है। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में बीते दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण बिहार की कमला बलान नदी उफान पर है। इससे दरभंगा में घनश्यामपुर प्रखंड के आठ गांवों में पानी भरने से बाढ़ से हालात बने हैं। लोग घर छोड़कर ऊंचाई वाले इलाकों में जा रहे हैं। देशभर से बारिश-बाढ़ की फोटो... मैप से जानें राज्यों में बारिश का हाल... आज कैसा रहेगा मौसम... शहरों में बारिश का हाल...

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:30 am

गोरखधाम-एक्सप्रेस का जीएम ने किया निरीक्षण:बोले- बेडशीट-आयरनिंग ठीक से हो, यात्रियों से शालीन व्यवहार करें रेलकर्मी

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने शुक्रवार 19 सितम्बर 2025 को गोरखपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म संख्या 9 पर खड़ी 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गाड़ी की साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। चहारदीवारी और स्टेशन रखरखाव पर दिए निर्देश निरीक्षण की शुरुआत में महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म संख्या 9 के पास स्थित यांत्रिक कारखाने की चहारदीवारी का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चहारदीवारी का बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए, जिससे स्टेशन परिसर की व्यवस्था और भी अच्छी हो सके। बेडरोल और लिनेन की गुणवत्ता जांची गोरखधाम एक्सप्रेस का निरीक्षण करते समय बोरवणकर ने यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाले बेडरोल की जांच की। उन्होंने लिनेन की सफाई को मानक स्तर का पाया और इसकी सराहना की। हालांकि, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेडशीट की आयरनिंग (प्रेसिंग) की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाए। रेलकर्मियों को शालीन व्यवहार का निर्देश महाप्रबंधक ने ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें निर्देश दिया कि वे यात्रियों से शालीनता और विनम्रता के साथ व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करने से किसी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आएगी और यात्री संतुष्टि का लक्ष्य भी पूरा होगा। कोच में प्रकाश की जांच निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने ट्रेन के कोचों में प्रकाश की उपलब्धता भी जांची। इसके लिए उन्होंने लक्स लेवल मेजरिंग डिवाइस का इस्तेमाल किया। जांच में प्रकाश का स्तर 137 लक्स पाया गया, जिसे उन्होंने संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि इस स्तर का प्रकाश यात्रियों के लिए सुविधा और संतोष का प्रतीक है। इस औचक निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), लखनऊ नीतू, वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी बलराम और स्टेशन डायरेक्टर रतनदीप गुप्ता भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:30 am

जयपुर में होगा अंडर-15 महिला क्रिकेट चयन ट्रायल, बीकानेर की खिलाड़ी भी होंगी शामिल

बीकानेर | राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत जयपुर स्थित आरसीए अकादमी में 26 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे चयन ट्रायल होंगे। बीकानेर से महिला खिलाड़ियों का दल जिला क्रिकेट संघ के माध्यम से इन ट्रायल में भाग लेगा। जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के सचिव रतन सिंह ने बताया कि केवल वे महिला खिलाड़ी इस चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगी जिनकी जन्मतिथि 1 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2013 के बीच की है। इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के कार्यालय में करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए आरसीए पंजीयन अनिवार्य है। इसके अलावा खिलाड़ियों को डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, पिछले तीन वर्षों की अंकतालिकाएं और आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। खेल विशेषज्ञों के अनुसार यह चयन ट्रायल उन युवा महिला खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है, जो राज्य स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़ना चाहती हैं। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का प्रयास है कि अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस प्रक्रिया के माध्यम से सामने आएं और राज्य की अंडर-15 महिला टीम को मजबूत करें।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:29 am

एसपीएमसी टीचर्स एसोसिएशन की ओर से उग्र आंदोलन की चेतावनी

बीकानेर| सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने अपनी जायज मांगों को लेकर चल रहे शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन और पिछले चार दिनों से दो घंटे के पेन डाउन आंदोलन के बावजूद सरकार की अनदेखी पर कड़ा रुख अपनाया है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, जिसमें सामूहिक अवकाश जैसे कठोर कदम शामिल हो सकते हैं। इसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:29 am

रामलीला के प्रचार प्रसार के लिए राम रथ रवाना

बीकानेर| श्री राम कला मंदिर संस्थान व बीकानेर रोटरी रॉयल क्लब बीकानेर के तत्वावधान में होने वाली रामलीला के प्रचार प्रसार के लिए राम रथ को विजय नृहसिहम व्यास ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। अभिराम दत गौड़ ने बताया की संगीतमय रामलीला का मंचन 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक किया जाएगा। गिरीराज जोशी ने बताया कार्यक्रम में ब्रज रत्न पुरोहित, कोषाध्यक्ष कैलाश भादाणी, अर्जुन आदि शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:28 am

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बीकानेर मंडल में वॉकथॉन का आयोजन

बीकानेर | स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बीकानेर मंडल ने शुक्रवार को विशेष वॉकथॉन रैली का आयोजन किया। यह रैली मंडल रेल प्रांगण से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरी और पुनः प्रांगण में ही समाप्त हुई। रैली के माध्यम से रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने आमजन से संदेश साझा किया कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि सेवा का भी एक स्वरूप है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:28 am

नवरात्रा व शतचण्डी पूजन अनुष्ठान 22 से

बीकानेर| शारदीय नवरात्र में नत्थूसर गेट के बाहर िस्थत आशापुरा मंदिर के पास आशा आश्रम में नौ दिवसीय नवरात्र और शतचण्डी पूजन अनुष्ठान का आयोजन होगा। पंडित सत्यनारायण कलवाणी के अनुसार पूजन अनुष्ठान की शुरूआत 22 सितंबर को होगी। इस अवसर पर गणेश पूजन, मां भगवती का पूजन-अर्चन आवरण, सभी देवी-देवताओं का आह्वान, नवग्रह, षोडश मातृका, सर्वतो भद्रमण्डल, एक लिंग भद्र मण्डल, वास्तु मण्डल, क्षेत्रपाल, योगिनी सहित देवी-देवताओं का पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच होगा। पूजन कर्म पंडित कपिल देव ओझा और पंडित भंवर लाल कलवाणी के संयुक्त आचार्यत्व में होगा। पंडित भरत कुमार के अनुसार इस अवसर पर रोग निदान भैरव का पूजन और अर्चन किया जाएगा। शतचण्डी पूजन अनुष्ठान में 17 वेदपाठी ब्राह्मणों की ओर से नवरात्र के दौरान 108 दुर्गा पाठ का वाचन किया जाएगा। नवरात्र पूजन अनुष्ठान की पूर्णाहुति 2 अक्टूबर को होगी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:28 am

महिला विकास अधिकारी का प्रमाण पत्र संदेहास्पद

6 अप्रैल, 23 को दी गई थी नियुक्ति, एक जुलाई को निरस्त किया चयन दिव्यांग कोटे से ग्राम विकास अधिकारी बनने वाली महिला का प्रमाण-पत्र संदेहास्पद मानते हुए उसके खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पहले उसका चयन निरस्त कर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। पंचायत राज विभाग में राधारानी शर्मा सामान्य ईवीएस श्रेणी और एचआई श्रेणी में ग्राम विकास अधिकारी के लिए चयनित की गई थीं। उसे बीकानेर जिला परिषद के माध्यम से पंचायत समिति नोखा ने आदेश जारी कर 6 अप्रैल, 23 को ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी गई। उसने 10 अप्रैल, 23 को ज्वाइन कर लिया था। बाद में परिवेदना निस्तारण में राधारानी का बीकानेर से जयपुर ट्रांसफर किया गया। उसने 8 अक्टूबर, 23 को जमवारामगढ जयपुर में ज्वाइन कर लिया। उसे बीकानेर और जयपुर कार्यालय की ओर से बार-बार दिव्यांगता का मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराने के लिए कहा गया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई। बाद में उसने परीक्षण कराने से लिखित में मना कर दिया जिससे उसका दिव्यांगता प्रमाण-पत्र संदेह के घेरे में आ गया। जिला स्थापना समिति ने बैठक कर उसका चयन निरस्त कर दिया। बाद में बीडीओ जमवारामगढ़ जयपुर की ओर से आदेश जारी कर उसे बर्खास्त कर दिया गया। अब जिला परिषद सीईओ आईएएस सोहनलाल की रिपोर्ट पर उसके राधारानी के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई वेदप्रकाश को सौंपी गई है। एक माह में परीक्षण कराया तो बर्खास्तगी पर पुनर्विचार संभव जिला स्थापना समिति की एक जुलाई, 25 को आयोजित बैठक में निर्णय लेकर राधारानी का ग्राम विकास अधिकारी पर चयन निरस्त कर सेवा से पृथक करने का निर्णय लिया गया। हालांकि, एक माह का समय दिया गया कि अगर वह एक माह में मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगता का परीक्षण कराती है तो निर्णय पर पुनर्विचार किया जा सकेगा। राधारानी ने परीक्षण नहीं कराया और उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। जिला परिषद सीईओ आईएस सोहनलाल ने बताया कि जिला स्थापना समिति के निर्णय की सूचना देने के लिए प्रतिलिपि कार्मिक विभाग और एसओजी को भेजी गई थी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:28 am

पीबीएम हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में हायपर थायरॉइड से ग्रसित महिला के दोनों घुटनों का किया गया जटिल प्रत्यारोपण

भास्कर नॉलेज राजकीय पीबीएम हॉस्पिटल, बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर में 58 वर्षीय महिला के दोनों घुटनों का एक साथ जटिल प्रत्यारोपण किया गया। यह केस खास इसलिए भी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मरीज लंबे समय से हायपर थायरॉइड रोग से पीड़ित थी और उसकी हड्डियां अत्यंत कमजोर व खोखली हो चुकी थीं। साथ ही पैरों में लगभग 40 डिग्री का मोड़ आ गया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को लंबे समय से चलने-फिरने में परेशानी हो रही थी। यहां तक कि दैनिक कामकाज भी मुश्किल हो गया था। इस परिज्ञान को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर निदेशक और अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एल. खजोटिया ने विशेषज्ञों की टीम के साथ परामर्श कर दोनों घुटनों का एक साथ प्रत्यारोपण करने का निर्णय लिया। 19 सितम्बर को ऑपरेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत (इम्पोर्टेड इम्प्लांट्स का उपयोग कर) सफलतापूर्वक किया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों घुटनों का एक साथ ऑपरेशन करने से मरीज को पोस्ट-ऑपरेटिव रिहेबलिटेशन टाइम कम लगता है और वह जल्दी अपनी सामान्य जीवनशैली में लौट सकती है। फिलहाल मरीज की स्थिति सामान्य है और वह धीरे-धीरे चलना शुरू कर चुकी हैं। ऑपरेशन टीम में ट्रोमा सेंटर के एचओडी डॉ. बी.एल. खजोटिया, डॉ. संजय तंवर, डॉ. कृष्ण कुमार कुलदीप, डॉ. मनीष चौधरी शामिल रहे। वहीं, एनेस्थीसिया टीम में डॉ. लक्ष्मी, डॉ. प्रियंका, डॉ. उत्कर्ष के साथ नर्सिंग स्टाफ मेघराज व सुनील ने अहम भूमिका निभाई। हायपर थायरॉइड क्या है? हायपर थायरॉइड एक ऐसी स्थिति है जिसमें गले में मौजूद थायरॉइड ग्रंथि अत्यधिक मात्रा में हार्मोन (थायरॉक्सिन) बनाने लगती है। इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म असामान्य रूप से तेज हो जाता है। हड्डियां तेजी से कैल्शियम खो देती हैं, जिससे वे कमजोर और खोखली हो जाती हैं। लंबे समय तक इलाज न होने पर मरीज को हड्डियों में दर्द, मोड़, थकान और वजन घटने जैसी समस्याएं होती हैं। इसके मुख्य लक्षणों की बात करें तो दिल की धड़कन तेज होना। अचानक वजन कम होना। हाथ-पैरों में कंपकंपी। अत्यधिक थकान, नींद की कमी तथा हड्डियों में दर्द और कमजोरी सामान्य बात होती है। पीबीएम ट्रॉमा सेंटर बीकानेर लगातार जटिल मामलों के सफल उपचार से प्रदेश के बड़े मेडिकल हब के रूप में पहचान बना रहा है। विशेष रूप से अस्थिरोग विभाग में अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की मौजूदगी के कारण यहां अब ऐसे मरीजों का भी इलाज संभव हो रहा है जिन्हें पहले बड़े निजी अस्पतालों तक जाना पड़ता था। इस केस की खासियत यह रही कि यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत निशुल्क किया गया। बीकानेर ट्रॉमा सेंटर की बढ़ती विशेषज्ञता भास्कर इनसाइट यह केस बेहद जटिल था क्योंकि मरीज की हड्डियां हायपर थायरॉइड की वजह से खोखली हो चुकी थीं और पैरों में गंभीर मोड़ आ गया था। ऑपरेशन के दौरान कई चुनौतियां आईं, लेकिन टीमवर्क और अनुभव के कारण हम इसे सफलतापूर्वक कर पाए। घुटनों का एक साथ प्रत्यारोपण करना मरीज के लिए अधिक फायदेमंद रहता है क्योंकि इससे रिकवरी तेजी से होती है। डॉ. बी.एल. खजोटिया, निदेशक, ट्रॉमा सेंटर बीकानेर

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:27 am

प्रदेश में ‘बुक ए कॉल विद बीएलओ’ ऐप से 2 दिन में आए 2926 कॉल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने शासन सचिवालय से वीसी के जरिए सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एकीकृत एसीआई ऐप/वेबसाइट लॉन्च की गयी है। इस में ‘बुक ए कॉल विद बीएलओ’ का भी फीचर उपलब्ध है, जिसके माध्यम से मतदाता बीएलओ से सीधा संपर्क करते हुए विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह फीचर मतदाताओं के लिए कई तरह की सुविधाएं लेकर आया है। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट से भी संबंधित बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, एईआरओ, ईआरओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम एवं मोबाइल नंबर प्राप्त कर संपर्क किया जा सकता है। राज्य में 2 दिन में इस ऐप के माध्यम से अब तक 2926 मतदाताओं ने बीएलओ से कॉल बुक की है। सबसे ज्यादा 408 कॉल बुक जयपुर जिले से की गयी है, 167 कॉल के साथ दूसरे स्थान पर जोधपुर 140 कॉल के साथ सीकर जिला तीसरे स्थान पर है। इन कॉल का जवाब देने में अलवर जिला प्रथम रहा है। उदयपुर दूसरे एवं दौसा जिला तीसरे स्थान पर रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा कैसे बुक करें बीएलओ से कॉल : बीएलओ से कॉल बुक करने के लिए मतदाता पहले ईसीआई नेट ऐप या वेबसाइट पर जाकर वोटर सर्विस पर क्लिक करना है, इसके बाद बुक ए कॉल विद बीएलओ पर क्लिक करना है। इसके बाद 3 विकल्प होंगे— इपिक नंबर, संदर्भ संख्या और अन्य। इन तीनों में से किसी एक को भरने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करने के पश्चात ओटीपी प्राप्त होगा। इसके बाद ओटीपी भरकर रिक्वेस्ट कॉल बैक पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही बीएलओ से कॉल बुक होने का आपको और बीएलओ को संदेश प्राप्त होगा।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:27 am

श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में 24वीं गीता श्लोक स्मरण परीक्षा आयोजित

बीकानेर | विमर्शानंदगिरि महाराज के सान्निध्य में 29वीं गीता ज्ञान लिखित परीक्षा शुक्रवार सुबह 11 से 12 बजे तक विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आयोजित हुर्ई। सोमगिरिजी महाराज के आशीर्वाद से विद्यार्थियों के विकास के लिए काफी समय से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। गीता ज्ञान परीक्षा के इस महायज्ञ के लिए भगवत गीता गीताप्रेस गोरखपुर अथवा मानव प्रबोधन प्रन्यास की ओर से प्रकाशित गीता-पुस्तक की सहायता से विद्यार्थियों ने प्रश्न-पत्र को हल किया। महाराज ने कहा कि जीवन में गीता बालिकाओं के लिए सर्वाधिक उपयोगी है। जीवन के लक्ष्य प्राप्ति के लिए भी इसका महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेंद्र सिंह भाटी बताया कि 24वीं गीता श्लोक स्मरण परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर को श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। इसमें विद्यार्थी को एक श्लोक अर्थ-सहित सही होने पर 10 पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। निर्धारित श्लोकों में से विद्यार्थी जितने भी श्लोक अर्थ सहित कण्ठस्थ सुनाएगा। उसे उतने श्लोकों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:27 am

कृषि विभाग: कृषक दिवस पर 100 से अधिक प्रगतिशील किसानों से संवाद

बीकानेर | कृषि विभाग-आत्मा द्वारा कैफेटेरिया बी-11 योजना के तहत रबी फसल महोत्सव कृषक दिवस व किसान गोष्ठी कार्यक्रम शुक्रवार को आत्मा सभागार कृषि भवन परिसर में आयोजित किया गया। इसमें जिले के 100 से अधिक नवाचारी प्रगतिशील कृषि व उद्यानिकी किसानों ने वैज्ञानिकों व कृषि अधिकारियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम परियोजना निदेशक (आत्मा) मदनलाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। एसकेआरएयू के कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसपी सिंह ने रबी फसलों में खरपतवार नियन्त्रण एवं रोग नियन्त्रण के बारे में चर्चा की। कृषि वैज्ञानिक डॉ.अमर सिंह गोदारा ने रबी फसलों की उन्नत किस्मों व पैकेज आफ प्रैक्टिसेज के बारे में बताया एवं किसानों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान सुझाया। काजरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीरबल ने किसानों को रबी फसल महोत्सव के बारे में बताया। रबी फसलों चना, सरसों, गेहूं, जीरा, मेथी, ईसबगोल की फसल उत्पादन उन्नत तकनीकी के बारे में बताया। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने कृषि-उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। आत्मा की उप परियोजना निदेशक ममता ने आत्मा योजना के तहत संचालित विभिन्न कृषि कार्यक्रमों की जानकारी दी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:26 am

लोकगीतों में होते हैं परम्पराओं, रीतियों, धार्मिक मान्यताओं और संस्कारों के दर्शन: प्रो. भादाणी

बीकानेर| सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े‘ के तहत राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा शुक्रवार को अकादमी सभागार में आयोजित ‘राजस्थानी लोकगीत-देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. भंवर भादाणी ने कहा कि राजस्थानी लोकगीत जनमानस के हृदय के सच्चे उद्गार हैं। लोकगीतों में सामाजिक परम्पराओं, रीतियों, लोकविश्वास, धार्मिक मान्यताओं, संस्कारों के साक्षात दर्शन होते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अकादमी सचिव पृथ्वीराज रतनू ने कहा कि राजस्थानी लोक साहित्य अत्यंत समृद्ध है। युवा पीढ़ी को राजस्थानी संस्कृति-परंपराओं का ज्ञान देना आवश्यक है। वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने कहा कि इस आयोजन में गीत व संगीत की अद्भुत जुगलबंदी हुई है। सांस्कृतिक सृजन पखवाडे़ जैसे आयोजनों से प्रदेश में सांस्कृतिक चेतना आएगी। अकादमी सचिव शरद केवलिया ने कहा कि लोक साहित्य विभिन्न विधाओं का अथाह समुद्र है व लोकगीत उसमें से निकलने वाले अनमोल रतन हैं। कार्यक्रम का संचालन मनीषा आर्य सोनी ने किया व सुधा आचार्य ने शंखनाद कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर जुगलकिशोर पुरोहित, हरिशंकर पुरोहित, इन्द्रकुमार छंगाणी, अंजली टाक, श्रीनिवास थानवी, योगेन्द्र कुमार पुरोहित, केशव जोशी, रोहित कुमार स्वामी, कानसिंह, मनोज मोदी, रेणु प्रजापत, रवीना कुमावत, गौरव माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में संगीत-प्रेमी उपस्थित थे। लोकगीत-देशभक्ति गीतों की अद्भुत प्रस्तुति कार्यक्रम में वरिष्ठ लोकगायिका पद्मा व्यास ने जाला रे म्हैं तो, लोकगायक सुशील छंगाणी ने रंग रंगीलो छैल छबीलो राजस्थान व आवो सजन घर आज, सुधा आचार्य ने म्हारो राजस्थान, मनीषा आर्य सोनी ने पणिहारी व जीरो, हेमन्त पुरोहित ने धरती री रानी, आनंद छंगाणी ने अपनी मधुर स्वर लहरियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। चंद्रेश शर्मा ने सिंथेसाइजर व सैंपलर पर संगत की।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:26 am

हम तेरे शहर में आए है संगीत कार्यक्रम में गूंजे गीत

बीकानेर| स्थानीय टाउन हॉल में हम तेरे शहर में आए हैं शीर्षक से एक शानदार संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष फिल्म निर्माता एवं वरिष्ठ गायक कलाकार पूनम मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगीता माहेश्वरी, सुरेश मदान, सीमा माथुर, सुमन अग्रवाल, नीलम सक्सेना, श्रुति बागड़ी, ज्योति वाधवा, जवाहर जोशी, महेश खत्री, महेश वर्मा, निहारिका गर्ग, एम रफीक कादरी, बीपी कथक, केके सोनी, राजेश सांखला, रामकुमार यादव, हरीश शर्मा, कुमार महेश, सुनील सादी सहित अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। श्रोताओं के रूप में अनेक महानुभाव उपस्थित थे सभी ने रंगारंग सांस्कृतिक गीतों का भरपूर लुत्फ उठाया।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:26 am

महाराजा अग्रसेन जयंती: बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, सांप-सीढ़ी के फाइनल मुकाबले आज

बीकानेर| महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने को लेकर अग्रवाल समाज की ओर से कार्यक्रम का सिलसिला दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। गोगागेट सर्किल स्थित अग्रसेन भवन में कई प्रतियोगिताएं हुईं। विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ छह लोगों को लकी ड्रा के लिए चुना गया। फन रेस विद म्यूजिक में ऋतु चौधरी, सोनू अग्रवाल, म्यूजिकल चेयर विद स्पून में रजत और काव्या, महिलाओं में सरोज अग्रवाल, लड़कियों में खशुबू, लड़कों में अभिषेक ने बाजी मारी। शोभा, मेहल, वशिष्ठ, ज्योति, वेदांत व उदय का लक्की ड्रा का कूपन मिला। ये प्रतियोगिताएं पूर्व पार्षद रेखा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, शिखा, वंशिका आदि के नेतृत्व में हुई। बैडमिंट, कैरम, शतरंज, सांप-सीढ़ी के फाइनल मुकाबले शनिवार को भवन में होंगे। 20 सितंबर को दौड़ और फन अंताक्षरी होगी। उधर अग्रवाल सभा संस्थान 21 सितंबर को निकाली जाने वाली वाहन रैली को लेकर तैयारियों में जुटा है ताकि महाराजा अग्रसेन जयंती को भव्य मनाया जा सके। 22 सितंबर को भवन में मुख्य समारोह शाम में होगा। इस दिन बच्चों की विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:26 am

रोडवेज ने चलाई स्पेशल बसें, परीक्षार्थियों को राहत, लेकिन अव्यवस्था से बढ़ी परेशानी

बीकानेर | राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने शुक्रवार को आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के अवसर पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल बसों का संचालन किया। इस व्यवस्था से हजारों परीक्षार्थियों को राहत मिली और वे समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सके। बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने बताया कि निगम ने उपलब्ध संसाधनों का उचित उपयोग करते हुए परीक्षार्थियों को निशुल्क बस सफर उपलब्ध करवाया। अधिकांश रूट्स पर बसें चलाई गईं ताकि दूर-दराज के इलाकों से आने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकें। परीक्षा दो पारी (सुबह और दोपहर) में आयोजित हुई थी, ऐसे में सुबह से ही रोडवेज परिसर में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बसों की स्पेशल व्यवस्था के बावजूद अधिक भीड़ के कारण अव्यवस्था और धक्का-मुक्की जैसे हालात भी देखने को मिले। कई परीक्षार्थियों ने समय रहते बस न मिलने पर चिंता जताई, वहीं कई को बसों में सीट न मिलने की परेशानी झेलनी पड़ी। रोडवेज प्रशासन का कहना है कि उपलब्ध संसाधनों के साथ अधिकतम प्रयास किए गए ताकि सभी परीक्षार्थियों को समय पर उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जा सके। निशुल्क बस सेवा की इस पहल की छात्रों और अभिभावकों ने सराहना की, लेकिन भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल भी उठे। परीक्षा को लेकर पूरे शहर में दिनभर परीक्षार्थियों और उनके परिजनों की आवाजाही से सड़कों पर चहल-पहल रही। जिला प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने भी यातायात व्यवस्था संभालने में सहयोग दिया।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:25 am

मेरिट रहेगी हाई, परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 84 प्रतिशत से अधिक

अभ्यार्थियों की संख्या के लिहाज से राज्य की सबसे बड़ी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की इस भर्ती परीक्षा में पहले दिन उपस्थिति का आंकड़ा 84 फीसदी से अधिक रहा है। बीकानेर में पंजीकृत 1 लाख 11 हजार अभ्यर्थियों के लिए 21 सितंबर तक होने वाली इस परीक्षा में शुक्रवार को पहली पारी में 18216 अभ्यर्थियों के लिए शहर के 55 केंद्र पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा हुई। जिसमें 15373 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 2843 अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक 55 केंद्र पर 18216 अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई। जिसमें 15537 अभ्यर्थियों शामिल हुए। जबकि 2679 अनुपस्थित रहे। पहली पारी में उपस्थिति का आंकड़ा 84.39% और दूसरी पारी में 85.29% दर्ज किया गया। शनिवार और रविवार को भी दो- दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने के कारण मेरिट भी हाई रहने की संभावना है। 200 नम्बर के पेपर में अभ्यर्थियों से 120 प्रश्न पूछे गए। केंद्र पर कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश बीकानेर के सभी सेंटर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कई महिलाओं की बालों में लगी क्लिप्स तक हटवाई गई है। अधिकांश अभ्यर्थी नियमों का पालन करते हुए पहले से कुछ भी अतिरिक्त सामान साथ नहीं लाए हैं। गहन जांच पड़ताल के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश मिला। एक सीट पर 40 से अधिक अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 53749 के लिए निकल गई इस भर्ती परीक्षा में एक पद पर करीब 40 से अधिक अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा है। ‌प्रदेशभर में 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वही पहले दिन बीकानेर सहित अनेक जिलों में 80 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति का आंकड़ा रहा। दो कंट्रोल रूम बनाए, बायोमैट्रिक आधार पर मिली एंट्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए 2 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। पहले दिन बीकानेर शहर में स्थित सभी 55 सेंटर्स पर ठीक 10 बजे एग्जाम शुरू हो गया। इससे पहले सभी अभ्यर्थियों की गहन चेकिंग की गई। सेंटर्स पर बायो मैट्रिक के आधार पर एंट्री दी गई। अधिकांश सेंटर्स पर सुबह 7 बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचने शुरू हो गए। बीकानेर शहर में अधिकांश आसपास के जिलों के अभ्यर्थी के एग्जाम देने पहुंचे है।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:25 am

बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ में अस्थायी ठहराव

बीकानेर | नवरात्रि महापर्व पर मॉं बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20845/20846) को 22 सितंबर से एक अक्टूबर 2025 तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। इससे छत्तीसगढ़ और राजस्थान के यात्रियों को डोंगरगढ़ दर्शन करने में आसानी होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन पर रात 21:56 बजे पहुंचेगी और 21:58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन पर सुबह 05:34 बजे पहुंचेगी और 05:36 बजे प्रस्थान करेगी। यह सुविधा यात्रियों को 22 सितंबर से एक अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:25 am

जेल से ट्रामाडोल की तस्करी के मामले में उगाही करने वाला काबू

लुधियाना| गोइंदवाल जेल से बड़े स्तर पर ट्रामाडोल की तस्करी का नेटवर्क चलाने वाले किंगपिन पीयूष वासी लुधियाना को स्पेशल सेल की टीम प्रोडक्शन वॉरंट पर लेकर आई है। पुलिस ने पीयूष के साथी भविष्या भारद्वाज वासी प्रीत नगर (लुधियाना) को भी पकड़ लिया है जो ट्रामाडोल सप्लाई की पेमेंट की उगाही करता था। पुलिस ने पीयूष और भविष्या भारद्वाज को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। भविष्या भारद्वाज का नाम लुधियाना की जनता कॉलोनी में रहने वाली गगनदीप मनचंदा से पूछताछ के बाद सामने आया था। उसने कहा था कि पीयूष पेमेंट लेने के लिए भविष्या को भेजता था। भविष्या पीयूष की बैरक में बंद रहे पुनीत का साला है। जिसके बाद टीम ने भविष्या को लुधियाना में ट्रेप लगाकर पकड़ा है। स्पेशल सेल की टीम ने बुधवार को रेरू पिंड के पास से गांव लिदड़ा के ऋषि कपूर, जसविंदर सिंह वासी गांव मुबारकपुर शेखे, रोहित भाटिया वासी गांव शेखे को अरेस्ट कर उनसे एक लाख 8 हजार उक्त गोलियां बरामद की थी। तीनों की पूछताछ में गगनदीप मनचंदा वासी जनता कॉलोनी (लुधियाना) का नाम सामने आया था। टीम ने गगन को भी लुधियाना से अरेस्ट कर 77 हजार और उक्त गोलियां बरामद की थीं। पुलिस ने इन से 1.85 लाख गोलियां बरामद की थी। गगन ने खुलासा किया था कि उसे सप्लाई जेल में बंद पीयूष के जरिये मिलती थी।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:24 am

गौड़, कादरी तथा रंगा का एकल काव्य पाठ-सम्मान समारोह 27 को

बीकानेर| नगर के हिंदी एवं राजस्थानी भाषा के कीर्तिशेष वरिष्ठ साहित्यकार नरपत सिंह सांखला की पावन स्मृति में उनके नाम से बने संस्थान की ओर से त्रैमासिक त्रिभाषा एकल काव्य पाठ श्रृंखला के क्रम में नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के रचनाकारों का एकल काव्य पाठ एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। संस्थान सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ शाइर कहानीकार कासिम बीकानेरी ने बताया कि त्रिभाषा एकल काव्य पाठ व सम्मान समारोह की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा करेंगे। संस्थान के संस्थापक एवं कार्यक्रम समन्वयक संजय सांखला ने बताया कि त्रिभाषा एकल काव्य पाठ व सम्मान समारोह की पांचवी कड़ी के तहत हिंदी कवि के तौर पर वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड़, वरिष्ठ उर्दू शाइर जिया उल हसन कादरी, राजस्थानी के युवा कवि पुनीत कुमार रंगा का एकल काव्य पाठ 27 सितम्बर, शनिवार को शाम 6 बजे रानी बाजार सर्किल के पास स्थित सांखला साहित्य सदन में आयोजित किया जाएगा। साथ ही संस्थान द्वारा तीनों रचनाकारों को स्वर्गीय नरपत सिंह सांखला स्मृति साहित्य सम्मान अर्पित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:24 am

वार्षिक उत्सव व असू चंड महोत्सव 21 को

बीकानेर| सिंधी साहित्स समिति की ओर से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी असू चण्ड महोत्सव व समिति का वार्षिक उत्सव 21 को मुक्ता प्रसाद नगर के मिढ़ा भवन में धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति अध्यक्ष हेमन्त कुमार गोरवानी ने बताया कि वार्षिक उत्सव में कलाकारों द्वारा भजन गीत व कलाम पेश किए जाएंगे। साथ में 7 वर्ष से 15 वर्ष तक एवं 16 वर्ष से 25 वर्ष आयु के सिन्धी भाषा में प्रश्न उत्तर देवनागरी में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा शुद्ध वाचन एवं चट्टा भेटी भी होगी। प्रथम व द्वित्तीय एवं तृतीय आने वाले सहभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। समिति के हासानंद मंघवानी, विजय ऐलानी व मानसिंह मामनानी ने बताया कि कार्यक्रम सायं 6ः15 बजे से आयोजित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:24 am

33 दिनों बाद एनएचएम कर्मियों की हड़ताल खत्म 5 मांगों पर सरकार सहमत, बाकी केंद्र के पाले में

राज्य में पिछले 33 दिनों से चल रही एनएचएम के अधिकारियों-कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो गई है। शुक्रवार देर रात हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई। हालांकि दो बार की बातचीत फेल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने हड़तालियों को 24 घंटे में काम पर न लौटने पर बर्खास्तगी का अल्टीमेटम दिया था। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की। उनके हस्तक्षेप के बाद एनएचएम कर्मियों की 10 में से 2 मांगों को पूरी तरह मान लेने की घोषणा की गई। 5 मांगों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू करने के बारे बताया गया। तीन मांगें चूंकि केंद्र के माध्यम से पूरी होंगी, इस वजह उनके बारे में हड़ताली कर्मियों को बता दिया गया। उसके बाद हड़ताल समाप्ति का निर्णय लिया गया। एनएचएम कर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद शनिवार से ही राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी पर आ जाएंगी। एनएचएम के 16 हजार से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से शहर और आउटर के कई हेल्थ सेंटरों व लैब में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित थीं।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:24 am

पौधे वितरण के लिए दल उत्तराखंड रवाना, हरिद्वार के घाटों पर बांटेंगे पौधे

सिटी रिपोर्टर | बीकानेर दैनिक भास्कर के एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के तहत मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान के सात राज्यों में सात चरणों में सात लाख पौधे वितरण के लिए पांच सदस्यीय एक दल शुक्रवार को उत्तराखंड रवाना हुआ। बाल संत डॉ. छैल बिहारी महाराज के सान्निध्य में दल के सदस्य हरिद्वार-ऋषिकेश की घाटों पर इन पौधों का वितरण करेंगे। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से रवानगी के दौरान मुख्य अतिथि स्टेशन अधीक्षक ​​शिवरतन मीणा, पृथ्वीसिंह पंवार, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता भुरमल सोनी, टीएनसी ताराचंद, बुद्धि प्रकाश, शंकरलाल, लक्ष्मण सहदेव आादि ने माल्यापर्ण कर दल के सदस्यों को रवाना किया। आयोजन से जुड़े मनु महाराज ने बताया कि नवरात्रि में 9 जगहों पर प्रवचन माला के प्रमुख यजमान भामाशाह पांचला सिद्धा थाम्बडियासर के रामेश्वर गोड मुख्य यजमान बने हैं। उपरोक्त नवरात्रि अनुष्ठान में रोजाना स्कूलों, मन्दिरों, देवालय, गंगा घाटों, प्रतिष्ठानों ओर आश्रमों में पौधों का वितरण किया जाएगा। 30 सितंबर को अष्टमी पर स्कूली कन्याओं को पौधे वितरण के साथ चरण पूजन और चुनरी प्रसादी भी दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:24 am

22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 28 ट्रेनें मैहर में भी स्टॉप लेंगी

नवरात्रि मेला में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने मैहर स्टेशन पर 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 14 जोड़ी यानी 28 ट्रेनों को अस्थायी हाल्ट देने की घोषणा की है। इन ट्रेनों को मैहर पर पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव मिलेगा, जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में आसानी होगी और स्टेशन पर भीड़ कम होगी। रेल प्रशासन के अनुसार इस अवधि में सभी 28 ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान समय निर्धारित रहेगा। यात्रियों से अपील है कि वे अपनी यात्रा योजना इसी अनुसार बनाएं। पांच मिनट का ठहराव : जानकारी के मुताबिक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर (11055) सुबह 3:15 बजे मैहर पहुंचेगी और 3:20 बजे रवाना होगी। वहीं, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) रात 8:25 बजे पहुंचेगी और 8:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह चेन्नई-छपरा एक्स., वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्स., पुणे-गोरखपुर, पटना-पूर्णा एक्स., बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्स. समेत कई प्रमुख ट्रेनों को 5 मिनट का ठहराव मिलेगा।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:21 am

7 महीने पहले 10 लाख से सड़क बनी, सीवेज लाइन बिछाने के लिए खोद दी

शाहपुरा क्षेत्र मे‌ं सात महीने पहले 10 लाख रुपए से बनी सड़क सीवेज लाइन बिछाने के लिए खोद दी गई। कांक्रीट की इस सड़क में भले ही केवल किनारों पर खुदाई हुई हो, लेकिन उसका पूरा स्ट्रक्चर ही खराब होगा। तकनीकी रूप से कांक्रीट में पूरी स्लैब एक साथ ही बिछाई जा सकती थी और वह एक साथ ही बनती है। यानी जब तक इस सड़क को दोबारा पूरी तरह नहीं बनाया जाता तब तक रहवासियों का परेशान होना तय है। शाहपुरा हाउस ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चौबे ने शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा। नगर निगम जोन-6 के प्रभारी सहायक यंत्री मयंक शर्मा ने कहा कि हमने नई सड़कें बनाना बंद कर दिया है। जहां भी सड़कों की खुदाई होगी वहां रेस्टोरेशन कराया जाएगा।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:21 am

चित्रकला प्रतियोगिता में 64 विद्या​र्थियों ने भाग लिया

बीकानेर | स्वच्छता पखवाड़े के तहत शुक्रवार को गंगा राजकीय संग्रहालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें सरस्वती शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय के 64 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें मनीष की महाराणा प्रताप की पेंटिंग ने प्रथम स्थान हासिल किया गया। संग्रहालय अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह क्रम 2 अक्टूबर तक अनवरत चलेगा।

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:20 am

चूल्हे और शरीर की तपिश से थर्मल ड्रोन बताएंगे- जंगल में नक्सली मूवमेंट कहां

मप्र पुलिस की टेलीकॉम शाखा जल्द ही थर्मल इमेज और इंफ्रारेड ड्रोन कैमरों की खरीदी करने जा रही है। पहले चरण में इस तरह के ड्रोन कैमरे उन जिलों को अलॉट किए जाएंगे, जहां नक्सल मूवमेंट हैं। थर्मल इमेज तकनीक से लैस कैमरों की मदद से घने जंगलों में हो रहे नक्सलियों के मूवमेंट को कैप्चर किया जा सकेगा।केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने ड्रोन तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए सभी राज्यों की पुलिस को निर्देश दिए हैं। इसके बाद मप्र पुलिस ने ड्रोन खरीदने की कवायद शुरू कर दी हैं। इनमें नक्सल मूवमेंट वाले जिलों में ड्रोन की अलग तरह से मदद लेंगे, जबकि अन्य जिलों में इसका इस्तेमाल कानून व्यवस्था संभालने में किया जाएगा। एडीजी टेलीकॉम संजीव शमी ने बताया कि इस प्रपोजल के जरिए मप्र के हर जिले को एक-एक ड्रोन दिए जाएंगे। हाइटेक तकनीक से लैस इन ड्रोन्स में बेयॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट (बीवीएलओएस) तकनीक भी होगी। यानी ये ड्रोन रिमोट फ्लाइंग भी कर सकेंगे। अब तक ड्रोन को मैनुअली उड़ाया जाता रहा है। अब आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कमांड देते ही ड्रोन की मदद से किसी वाहन या गिरोह का लंबी दूरी तक पीछा भी किया जा सकेगा। सूत्रों का कहना है कि इस तरह के हाईटेक ड्रोन उड़ाने के लिए दक्ष पुलिसकर्मियों की भी जरूरत पड़ेगी। ऐसे काम करेगा ड्रोन

दैनिक भास्कर 20 Sep 2025 4:20 am