डिजिटल समाचार स्रोत

लखनऊ मंडल से चलने वाली पूजा ट्रेनों में मिलेंगी सीटें:रेलवे प्रशासन ने त्योहारों के बाद भी यात्रियों की सुविधा के लिए चलाईं अतिरिक्त ट्रेनें

दीपावली और छठ पर्व के बाद भी पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को राहत देने में जुटा हुआ है। त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विभिन्न रूटों पर चल रही पूजा विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त बर्थ की जानकारी जारी की है। इनमें पूर्वी उत्तर प्रदेश से दिल्ली, अमृतसर, कोलकाता, असम और गुजरात तक जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। लालकुआं से कोलकाता और छपरा से अमृतसर तक उपलब्ध बर्थ रेलवे के अधिकारियों की माने तो, छपरा-अमृतसर पूजा विशेष ट्रेन (05049) में 14 नवंबर को एसी थर्ड इकोनॉमी में 662 बर्थ उपलब्ध हैं। वहीं लालकुआं-कोलकाता पूजा विशेष (05060) में 13 नवंबर को एसी फर्स्ट में 6, एसी सेकंड में 61, एसी थर्ड इकोनॉमी में 227 और स्लीपर क्लास में 93 बर्थ खाली हैं। गोरखपुर, मऊ और बनारस से चलने वाली ट्रेनों में भी जगह गोरखपुर-नारंगी पूजा विशेष (05634) में 14 नवंबर को एसी थर्ड में 13 और स्लीपर में 558 बर्थ हैं। मऊ-अंबाला कैंट पूजा विशेष (05301) में 6, 13 और 20 नवंबर की तारीखों में विभिन्न श्रेणियों में सैकड़ों बर्थ खाली हैं। वहीं बनारस-कोलकाता पूजा विशेष (05047) में 4 नवंबर को एसी थर्ड इकोनॉमी में 811 बर्थ उपलब्ध हैं। दिल्ली और पश्चिम भारत के रूट पर भी आसान सफर गोरखपुर-नई दिल्ली पूजा विशेष (04021) में 8 और 15 नवंबर को एसी फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और स्लीपर श्रेणियों में पर्याप्त बर्थ मौजूद हैं। सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस (04015) और दरभंगा-नई दिल्ली (04449) ट्रेनों में भी बड़ी संख्या में स्लीपर बर्थ खाली हैं, जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा गोरखपुर-वडोदरा (09112) और गोरखपुर-जोधपुर (04830) पूजा विशेष गाड़ियों में भी बर्थ की पर्याप्त उपलब्धता है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 1:40 am

लखनऊ से पूर्वांचल जाने वाली कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित:वाराणसी निर्माण कार्य से लखनऊ की कई गाड़ियां रद्द

वाराणसी मंडल के कादीपुर-सारनाथ स्टेशनों के बीच समपार संख्या-12/सी पर सड़क उपरिगामी पुल (ओवरब्रिज) निर्माण कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से बदल दिया है। ब्लॉक अवधि के दौरान कई गाड़ियों को पुनर्निर्धारित, नियंत्रित, निरस्त, या शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। लखनऊ से चलने या होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों पर भी इसका असर रहेगा। कुछ ट्रेनों का समय बदला, लखनऊ आने-जाने वालों का शेड्यूल बदला 04090 आनंद विहार टर्मिनस–पटना विशेष गाड़ी: 2, 3, 4, 16 और 17 नवंबर को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 14016 आनंद विहार टर्मिनस–सीतामढ़ी एक्सप्रेस: 14 नवंबर को 120 मिनट देरी से रवाना होगी। 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस: 15 नवंबर को 90 मिनट देरी से चलेगी। 15004 गोरखपुर–कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस: 2, 3, 16 और 17 नवंबर को 40 मिनट और 13 नवंबर को 10 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। 14007 रक्सौल–आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस: 15 नवंबर को 45 मिनट नियंत्रित कर संचालित होगी। एक ट्रेन का मार्ग बदला, वाराणसी होकर नहीं जाएगी 12562 नई दिल्ली–जयनगर एक्सप्रेस अब 14 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाराणसी–पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन–पाटलिपुत्र–सोनपुर के रास्ते चलाई जाएगी। कुछ ट्रेनों की सेवाएं 15 नवंबर को रहेंगी निरस्त 05163/05164 औड़िहार–सारनाथ–औड़िहार सवारी गाड़ी 55131/55132 बलिया–प्रयागराज रामबाग–बलिया सवारी गाड़ी 65109/65110 आजमगढ़–वाराणसी सिटी–आजमगढ़ मेमू गाड़ी इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था की जरूरत पड़ेगी। लखनऊ के यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह लखनऊ से गोरखपुर, पटना या जयनगर की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सफर से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति और टाइमिंग की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या वेबसाइट से अवश्य ले लें।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 1:32 am

कर्नल सोफिया बोलीं-ऑपरेशन सिंदूर ने युद्ध में नई रणनीति दिखाई:पाकिस्तान की तरफ से इन्फॉर्मेशन वारफेयर हुई, युवा सतर्क रहें और डिजिटल लिटरेसी बढ़ाएं

ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहीं कर्नल सोफिया कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने युद्ध की नई रणनीति दिखाई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की मल्टी‑डोमेन प्रिसिजन वारफेयर क्षमता को साबित किया है। मानेकशॉ सेंटर में आयोजित चाणक्य डिफेंस डायलॉग: यंग लीडर्स फोरम में कर्नल कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से भी इन्फॉर्मेशन वारफेयर हुई। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गलत जानकारी के प्रति सतर्क रहें और डिजिटल लिटरेसी बढ़ाएं। कर्नल कुरैशी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर ने युद्ध के तरीकों में बड़ा बदलाव लाया। इसने दिखाया कि शांति और सुरक्षा के लिए युवा और नागरिकों की भागीदारी जरूरी है। यह फिफ्थ जेनरेशन यानी मल्टी‑डोमेन वारफेयर क्षमता साबित करता है। ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई 2025 को पहलगाम हमले के जवाब में हुई थी। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। दोनों देशों के बीच संघर्ष 10 मई को समाप्त हुआ। सोफिया का युवाओं को मंत्र- ABC of KIDS कर्नल ने युवाओं को ABC of KIDS का मंत्र दिया। - एजाइल एंड अलर्ट, बोल्ड एंड ब्रेव, कॉम्पिटेंट एंड कैरेक्टर, नॉलेज एंड इनोवेशन, डिसिप्लिन एंड डायनामिक, सिंसियर एंड कंट्रीब्यूटर। उन्होंने तीनों सेनाओं के तालमेल, आत्मनिर्भरता और नवाचार को भी इस ऑपरेशन की सफलता का कारण बताया। उन्होंने कहा- सेना, IIT और DRDO के साथ मिलकर युवा अधिकारियों को AI, साइबर और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि भारत की 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम उम्र की है और यह स्ट्रेटेजिक रिजर्व है। युवाओं की ऊर्जा, नवाचार और जिम्मेदारी देश की सुरक्षा और विकास में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य आपके हाथ में है। चाहे आप सैनिक हों, शिक्षक, कोडर या डिजाइनर, प्रयास से सफलता मिलती है। 24 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने खत्म हमले के लिए भारत की खुफिया एजेंसी RAW और नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने 21 आतंकी ठिकानों के इनपुट दिए। इनमें से 9 सबसे अहम टारगेट चुने गए। NSA अजित डोभाल ने तीनों सेनाओं के चुनिंदा अफसरों की टीम बनाई। उसे ब्रीफ किया गया कि ऑपरेशन का मकसद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की टॉप लीडरशिप को निशाना बनाना है। एयरफोर्स ने जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें 4 पाकिस्तान में और 5 ठि-काने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वॉर्टर, कोटली में आतंकी ट्रेनिंग कैंप, मुजफ्फराबाद में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना, मुरीदके में लश्कर का हेडक्वॉर्टर और बाग में हिजबुल मुजाहिदीन का अड्डा शामिल है। पूरी खबर पढ़ें... --------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... एयर स्ट्राइक के दिलचस्प किस्से, कर्नल सोफिया ने भाई को फोन कर कहा- कैसा लगा धमाका भारत ने 7 मई की रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए। भारत ने 24 मिसाइलें दागीं। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 1:24 am

लखनऊ होकर चलेगी सहरसा–दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन:छठ और दीपावली बाद बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया

दीपावली और छठ पर्व के बाद घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने एक और विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 02521/02522 सहरसा–आनंद विहार टर्मिनस–सहरसा पूजा विशेष ट्रेन 1 और 2 नवंबर को एक-एक फेरा के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ होकर गुज़रेगी, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। सहरसा से चलेगी 1 नवंबर को, लखनऊ पहुंचेगी रात में 02521 सहरसा–आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर, 2025 को सहरसा से सुबह 8:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती और गोण्डा होते हुए रात 11:52 बजे बाराबंकी पहुंचेगी। इसके बाद 00:40 बजे बादशाहनगर, 01:10 बजे ऐशबाग और 03:05 बजे कानपुर सेंट्रल से होकर गुज़रेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 10:15 बजे आनंद विहार टर्मिनस (दिल्ली) पहुंचेगी। वापसी यात्रा 2 नवंबर को, लखनऊ से गुज़रेगी रात में वापसी में 02522 आनंद विहार टर्मिनस–सहरसा विशेष ट्रेन 2 नवंबर, 2025 को दोपहर 12:00 बजे आनंद विहार से चलेगी। यह 21:50 बजे ऐशबाग, 22:15 बजे बादशाहनगर और 22:57 बजे बाराबंकी पहुंचेगी। इसके बाद गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, समस्तीपुर होते हुए अगले दिन शाम 5:15 बजे सहरसा पहुंचेगी।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 1:22 am

एसडीएम करछना को अवमानना नोटिस:हाईकोर्ट ने कहा-आदेश की अवहेलना के लिए क्यों न उनके विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही की जाए

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवमानना के एक मामले में एसडीएम करछना भारती मीना को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने उनसे पूछा है कि आदेश की अवहेलना के लिए क्यों न उनके विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही की जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश पाठक ने नजमुर रहमान की अवमानना याचिका पर दिया है। कोर्ट को बताया गया कि याची की याचिका पर उच्च न्यायालय ने गत 23 जुलाई को बैंक के नीलाम मकान को एसडीएम करछना द्वारा तीन सप्ताह में याची को कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। आरोप है कि निर्धारित अवधि बीत जाने और कई अनुस्मारक देने के बाद भी आदेश का अनुपालन नहीं हुआ। इस पर यह अवमानना याचिका की गई है। कोर्ट ने एसडीएम करछना को आदेश के अनुपालन का अवसर देते हुए अगली सुनवाई पर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने को कहा है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 1:15 am

पत्नी का इलाज कराने आए युवक को गार्डों ने पीटा:हैलट अस्पताल में बाइक खड़ी करने पर हुआ झगड़ा, CMS ने फटकार लगा भगाया

हैलट अस्पताल में तैनात गार्ड सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर गुंडई पर उतारू हो गए है, आए दिन उनका मरीजों और तीमारदारों से विवाद हो रहा है। शुक्रवार को बाइक खड़ी करने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद गार्डों ने पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने जा रहे युवक को डंडों से जमकर पीटा। पति के साथ हो रही मारपीट देखकर अस्पताल में भर्ती पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची, तो आरोपी गार्डों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान वहां से गुजर रहे सीएमएस डॉ. सौरभ अग्रवाल ने दंपत्ति को गार्डों से बचाया। साथ ही गार्डों को जमकर फटकार लगाई। पत्नी का अल्ट्रा साउंड कराने जा रहे थे चकेरी के अन्ना चौराहा निवासी दीपेंद्र सिंह अहमदाबाद स्थित एक फैक्ट्री में काम करते है। उन्होंने बताया कि उनकी 24 वर्षीय पत्नी जिज्ञासा पेट की बीमारी से परेशान है। बीती 29 अक्टूबर को पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉ. नीना गुप्ता की देखरेख में वार्ड नंबर छह में पत्नी का इलाज चल रहा है। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे वह पत्नी का अल्ट्रासाउंड करवाने जा रहे थे। इस दौरान पत्नी को चक्कर आने के कारण उन्होंने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी। जिस पर एक गार्ड ने अभद्रता करते हुए बाइक हटाने के लिए बोला। उन्होंने पत्नी को चक्कर आने की बात की, बावजूद इसके वह अभद्रता और गाली-गलौज करने लगा। जिस पर वह मोटर साइकिल स्टैंड में बाइक खड़ी करने चले गए। आरोप है कि वहां से लौटने पर गार्ड ने अपने तीन-चार साथियों के साथ उन्हें घसीट कर गार्ड रूम में ले गए। जहां आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। ब्लड बैंक के पास ले जाकर दोबारा पीटा बीमार पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पत्नी ने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से मदद मांगी तो आरोपी पुलिस चौकी ले जाने की बात कहने लगे, जिसके बाद आरोपियों ने ब्लड बैंक के पास ले जाकर उनके साथ दोबारा मारपीट करने लगे। इस बीच वहां से गुजर रहे सीएमएस डॉ. सौरभ अग्रवाल ने उन्हें बचाने के बाद गार्डों को फटकार चलाई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 1:14 am

अखिलेश दुबे के खिलाफ धारा बढ़ाने की अर्जी खारिज हुई:प्रज्ञा त्रिवेदी केस में पुलिस ने दाखिल की थी याचिका

होटल कारोबारी प्रज्ञा त्रिवेदी द्वारा अखिलेश दुबे के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन–एक की कोर्ट ने विवेचक का प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। विवेचक ने इस मामले में आईपीसी की धारा 326 (गंभीर चोट पहुंचाना) में अखिलेश का न्यायिक रिमांड मांगा था। बारादेवी चौराहा पर क्लासिक होटल की मालकिन रहीं प्रज्ञा त्रिवेदी ने जूही थाने में 6 दिसंबर 2010 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें एडवोकेट अखिलेश दुबे के प्रभाव में पुलिस ने मात्र 5 घंटे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। कोर्ट के आदेश पर अग्रिम विवेचना चल रही है। मामले के विवेचक एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम ने अखिलेश दुबे पर आईपीसी की धारा 326 बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट ने शनिवार को अखिलेश दुबे को जेल से तलब किया था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अखिलेश को कोर्ट में पेश किया गया। अखिलेश की ओर से अधिवक्ता ने कॉपी न मिलने की बात कही, जिस पर जेल अधीक्षक को तलब किया गया। कापी प्राप्त होने के बाद अखिलेश के अधिवक्ता ने न्यायिक रिमांड का विरोध किया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विवेचक की अर्जी खारिज कर दी।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:56 am

सीजेआई बीआर गवई प्रयागराज पहुंचे:आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेमिनार में होंगे शामिल, कौशाम्बी भी जाएंगे

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति बीआर गवई शुक्रवार शाम प्रयागराज पहुंचे। वह शाम करीब 5:15 बजे विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सीधे हाईकोर्ट गेस्ट हाउस गए।हाईकोर्ट गेस्ट हाउस में न्यायिक जबकि इससे पहले एयरपोर्ट पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और उनका स्वागत किया। इलाहाबाद विवि के सेमिनार में होंगे शामिल सीजेआई एक नवंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सेमिनार का विषय “कॉन्स्टिट्यूशन एंड कॉन्स्टिट्यूशनलिज्म : द फिलॉसफी ऑफ डॉ. बीआर अंबेडकर” (Constitution and Constitutionalism: The Philosophy of Dr. B.R. Ambedkar) रखा गया है। यह अतिथि भी होंगे मौजूद कार्यक्रम सीनेट परिसर स्थित प्रो. ईश्वर टोपा ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे से शुरू होगा। इसमें सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कुलपति करेंगी अध्यक्षता विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर के अनुसार, कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव करेंगी। सेमिनार में तीनों न्यायाधीश संविधान और डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा पर अपने विचार साझा करेंगे। इस अवसर पर सीजेआई गवई को सम्मान पत्र भी प्रदान किया जाएगा। कौशाम्बी भी जाएंगे इससे पहले सीजेआई कौशाम्बी भी जाएंगे। यहां वह मूरतगंज में माहेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल हाेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिन पहले प्रयागराज आईजी रेंज अजय मिश्रा व कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया था। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विक्रम नाथ इस विद्यालय के संरक्षक हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम सीजेआई की मौजूदगी को देखते हुए विश्वविद्यालय और आसपास के क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक टीमें पूरे परिसर में मुस्तैद कर दी गई हैं।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:54 am

शराब गोदाम से 5 लाख से अधिक का गबन:आजमगढ़ में कर्मचारियों ने किया खेल दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में देशी शराब के गोदाम के कर्मचारी रवि कुमार सिंह के ऊपर 5 लाख से अधिक रुपए के गबन का आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत गोदाम की मालकिन मोहिता जायसवाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर दर्ज कराई है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में मोहिता जायसवाल ने आरोप लगाया है कि कोलघाट में स्थित है जिसके कर्मचारी रवि कुमार सिंह पुत्र अशोक सिंह को रखा गया था। और सारा कार्य देखते थे। जिसके सहयोग के लिए सतीश यादव पुत्र अमरेज यादव निवासी ग्राम अखईपुर, पोस्ट-पिहार आजमगढ़ और रोहित यादव पुत्र मिठाई लाल यादव निवासी धर्मापुर जौनपुर रखे हुए हैं। जिसमें सतीश यादव के पास पार्टियों से नकदी लेनदेन व अन्य जिम्मेदारी थी। रोहित यादव के पास कप्यूटर ऑपरेटर की जिम्मेदारी है। रवि कुमार सिंह पुत्र अशोक सिंह के पास व्यवस्थापन के साथ कैश लेनदेन एवं बैंक में जमा करना, बैंक से कंपनी को पैसा ट्रांसफर करना एवं कैश व गोदाम के रखरखाव की जिम्मेदारी थी। 24 अगस्त 2025 को जब गोदाम और नगदी के निरीक्षण में रुपये 5,02,948 कम पाया गया जो की रवि कुमार सिंह पुत्र अशोक सिंह द्वारा गबन किया गया है। उस समय मौजूद नहीं था। मोबाइल पर बात करने पर बताया गया की उसके द्वारा पैसा कही रखा हुआ है। आकर देगा। बाद में बताया गया कि उसके द्वारा खर्च कर दिया गया है और जो करना है कर लो पैसा नहीं दूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा मैं नहीं आऊंगा। धमकी के बाद पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा आरोपी द्वारा धमकी दिए जाने के बाद गोदाम की मालकिन मोहिता जायसवाल ने इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:45 am

इंदौर में हवाई रेस्टाेरेंट को नहीं मिली अनुमति:नगर निगम ने की कैंसिल, 160 फीट ऊंची क्रेन से हवा में शुरू करने की थी योजना

इंदौर में बायपास पर फीनिक्स सिटाडेल के पास झालरिया में हवा में रेस्टोरेंट, यानी 'एयर डाइन' शुरू करने की योजना थी। यह रेस्टोरेंट 1 नवंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन नगर निगम ने इसे खोलने की अनुमति नहीं दी है। कंपनी ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, जिसे निरस्त कर दिया है। इंदौर में यह रेस्टोरेंट बायपास पर जमीन से 160 फीट ऊपर खोला जाना है। इसके लिए पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम पर रील वायरल हो रही है। इस रील में बताया जा रहा है कि ज़मीन से इतनी ऊँचाई पर रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन करने का आनंद ही अलग है। इस रील में इतनी ऊंचाई पर बैठने के लिए किए गए सुरक्षा के प्रबंध की भी जानकारी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों को इस रील के माध्यम से यह रेस्टोरेंट खोले जाने के बारे में जानकारी मिल गई थी। पहले जिला प्रशासन की अनुमति जरूरीअब गुरुवार को इंदौर नगर निगम में इस रेस्टोरेंट के लिए लाइसेंस जारी करने का आवेदन प्रस्तुत हुआ। आवेदन प्रस्तुत करने वालों ने कहा है कि यह रेस्टोरेंट हवा में चलेगा। इस पर नगर निगम के अधिकारियों ने विचार किया और इसे खारिज कर दिया गया। अधिकारियों द्वारा कहा गया कि पानी के अंदर और हवा में होने वाली गतिविधि के लिए जिला प्रशासन की अनुमति भी आवश्यक होती है। आप पहले ज़िला प्रशासन से अनुमति लेकर आइए, उसके बाद में हमसे लाइसेंस की अपेक्षा कीजिए। क्या है फ्लाई डाइनिंग?यह पूरा डाइनिंग प्लेटफॉर्म क्रेन की मदद से ऊपर उठाया जाता है। चारों ओर से खुला होने के कारण शहर के प्राकृतिक नजारे दिखाई देते हैं। मेहमानों को गर्म खाना परोसा जाता है, साथ ही लाइव म्यूजिक के साथ वे फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं। मध्य प्रदेश में कंपनी ने कराया था सर्वेफ्लाई डाइनिंग कंपनी के राहुल शर्मा ने बताया कि हमने ग्वालियर, भोपाल, सिवनी और उज्जैन में ड्रोन के ज़रिए कई जगह सर्च कीं। जो व्यू हमें इंदौर में दिखा, वो कहीं नहीं मिला। इंदौर फूड कैपिटल भी है और यहाँ के लोग कुछ नया चाहते हैं, इसलिए हमने इसे यहां शुरू किया।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:42 am

गोरखपुर में छात्रा को स्कूल बस चालक से प्यार हुआ:दोनों ने शादी की, जहर खाया, हाथ की नस काटी, VIDEO बनाकर बोले- हम साथ मरेंगे...

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने सुसाइड करने की कोशिश की। यहां 11वीं की छात्रा को स्कूल बस चालक से प्यार हो गया। घर वालों ने विरोध किया। तब वह घर से भाग गई। इसके बस चालक संग एक मंदिर में जाकर पहले शादी रचाई। इसके बाद अलग होने के डर से दोनों ने सुसाइड करने का प्लान बनाया। शादी के बाद पहले दोनों ने जहर खाया। इसके बाद हाथ की नस भी काट ली। फिर युवक ने वीडियो बनाकर रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेज दिया। वीडियो में दोनों ने बोला- हम साथ मरेंगे। वीडियो देखकर परिजनों ने गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि छात्रा की तबीयत में सुधार हो रहा है। परिवार के लोग बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में इलाज करा रहे हैं। वहीं गुलरिहा पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों का कहना है कि छात्रा की उम्र 17 साल है। जबकि बस चालक 23 साल का है। अब जाने पूरा मामला गुलरिहा इलाके की छात्रा क्षेत्र के ही एक स्कूल में 11वीं पढ़ती है। उसी स्कूल में गुलरिहा क्षेत्र के नाहरपुर का अभिषेक शर्मा उर्फ हैप्पी 3 साल से बस चलाता है। इसी बस से छात्रा घर आती जाती थी। इस दौरान अभिषेक से उसकी बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। दोनों की मोबाइल से बात होने लगी। छात्रा प्रतिदिन स्कूल जाती थी। वह बस में चालक अभिषेक के पास वाली सीट पर बैठती थी। उस सीट पर चालक किसी और को बैठने नहीं देता था। इस तरह 2 साल तक दोनों के बीच बातचीत मिलने का सिलसिला चलता रहा। अब तो स्कूल के अधिकतर छात्र भी इनके संबंध के बारे में जान गए थे। इसी बीच कहीं से घरवालों को भी खबर लग गई। परिवार के लोगों ने छात्रा को समझाया कि तुम्हारी उम्र अभी क्या है। अच्छे से पढ़-लिखकर तुम्हें कुछ बनने की तैयारी करनी चाहिए। तुम अपना अनमोल समय बस चालक को दे रही हो। छात्रा का यह बातें बिल्कुल भी ठीक नहीं लगी। वह अब हर हाल में बस चालक के साथ ही रहना चाहती थी। जबकि परिजन इसके विरोध में थे। इसी बीच बस चालक की उसके परिवार वालों ने कहीं शादी तय कर दी। हाल ही में उसकी इंगेजमेंट भी हुई थी। इसको लेकर छात्रा नाराज भी हुई थी। तब बस चालक ने कहा था कि उसकी मर्जी से यह सब नहीं हुआ है। परिवार वालों ने जबरन रिश्ता तय कर दिया है। अब तो मार्च 2026 में शादी का दिन भी तय कर दिए हैं। इधर दोनों के प्रेम कहानी की चर्चा पूरे क्षेत्र में होने लगी थी। दोनों के ही परिवार ने बंदिशे लगाना शुरू कर दिया था। बस चालक के साथ भग गई छात् प्रेमी की शादी तय होने पर छात्रा काफी परेशान रह रही थी। दो साल से चल रहा संबंध अब टूटने के कगार पर पहुंच चुका था। तभी दोनों ने भागने का फैसला किया। 30 अक्टूबर की शाम अचानक दोनों घर से लापता हो गए। रात करीब 11 बजे दोनों फुलवरिया स्थित एक मंदिर में गए। वहां शादी रचाई। अब उन्हें डर लगा रहा था कि घरवाले जानेंगे तो हमे अलग कर देंगे। तब उन्होंने सुसाइड करने का प्लान बनाया। पहले दोनों ने बैगन के पौधे में कीड़े मारने वाली दवा खाई। इसके बाद बस चालक ने एक वीडियो बनाया। जिसे अपने रिश्तेदारों के व्हाट्सएप पर भेज दिया। उस वीडियो में वह कह रहा है कि हमलोग साथ नहीं रह सकते हैं, लेकिन साथ मरने से कोई नहीं रोकेगा। हमलोग के परिवार के लोग अलग करना चाहते थे। इसलिए यह कदम उठा रहे हैं। इसके बाद दोनों ने हाथ की नस भी काट ली। बस चालक के पिता ने भर्ती कराया बस चालके रिश्तेदार ने वीडियो देखकर तत्काल उसके पिता को सूचना दी। वह एक स्कूल में चपरासी का काम करते हैं। वीडियो देखकर वह अपने बेटे को बचाने के लिए निकल गए। गुरुवार की रात करीब 12 बजे वह रामपुर बुजुर्ग गांव के पास पहुंचे। जहां पर प्रेमी प्रेमिका अचेत हालत में गिरे पड़े थे। बस चालक के मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। छात्रा के तबीयत में सुधार होने लगा। लेकिन बस चालक अभिषेक की तबीयत बिगड़ने लगी। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख तत्काल उसे आईसीयू में शिफ्ट किया। सूचना पर गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह भी पहुंचे। उन्हाेंने छात्रा का बयान भी लिया। बताया जा रहा है कि छात्रा कहना था कि वह अभिषेक के साथ ही रहना चाहती है। घरवाले इसका विराेध कर रहे थे। अभिषेक के घरवालों ने तो उसकी शादी तय कर दी थी। इसलिए हम दोनों ने मरने का फैसला किया। मरने से पहले शादी भी की, ताकि सात जन्म तक हमलोग साथ रहें। शुरू में तो छात्रा के परिजनों ने आने से इनकार कर दिया था। बाद में वह लोग भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना सूचना मिली है दोनो का इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल है। युवक की हालत गंभीर है। अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। छात्रा के परिजनों ने उसे नाबालिग बताया है। इसकी जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:31 am

घर गिरने से रेंट पर रहने को मजबूर हुए लोग:बोले- आसान नहीं होता दुबारा घर बनाना, मुआवजा का ऐलान, लोग बनाते रहे वीडियो...

गोरखपुर के गोडधोइया नाले के किनारे आदित्यपुरी में शुक्रवार की सुबह तीन मकान भरभराकर गिर गए। गनीमत रही कि इन मकानों में पहले से कोई नहीं रह रहा था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। मकान में रहने वाले लोग पहले से ही अपने घर को छोड़कर रेंट पर रह रहे थे। उन लोगों ने बताया कि जिंदगी में दोबारा घर बनाना आसान नहीं होता। जानकारी के मुताबिक, करीब 16 अक्टूबर से इलाके में नाले की खुदाई का काम चल रहा था। उसी दौरान किनारे बने मकानों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं। खतरे को देखते हुए मकान मालिकों ने एहतियातन घर खाली कर दिए थे। शुक्रवार की सुबह खोदाई के दौरान मिट्टी धंसने से ये तीनों मकान गिर पड़े। ढहने वाले मकानों के मालिक लवकुश सिंह, मनोज उपाध्याय और जगदीश उपाध्याय हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पहले ही घर का कुछ हिस्सा गिरा दिया था, ताकि नुकसान कम हो, लेकिन नाले की गहराई बढ़ने से मिट्टी खिसक गई और पूरा मकान ध्वस्त हो गया। घरों में रखा सामान भी हुआ बर्बाद मकान मालिकों ने बताया कि घरों में कुछ सामान अब भी रखा हुआ था, जो हादसे में नाले में बह गया या टूट गया। फिलहाल तीनों परिवार किराए के मकानों में रह रहे हैं। प्रशासन ने किया मुआवजा का ऐलान घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और जीडीए की टीम मौके पर पहुंची। लेखपाल ने निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया और मुआवजे की राशि तय की। लवकुश सिंह को ₹33 लाख, मनोज उपाध्याय को ₹9 लाख, जगदीश उपाध्याय को ₹5.24 लाख का मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है। फिर से बनाएंगे मकान लवकुश सिंह ने बताया कि फिलहाल उनका परिवार किराए पर रह रहा है। उन्होंने कहा “अभी तो अस्थायी रूप से किराए के घर में हैं। नाले का निर्माण पूरा होने के बाद वहीं पर फिर से नया मकान बनाएंगे।” गोडधोइया नाला प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। करीब 10 किलोमीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा पक्का नाला बनाया जा रहा है, जिस पर लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस नाले से 200 से ज्यादा मोहल्लों को जलभराव से राहत मिलने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:29 am

अंजुमन इस्लामिया के दूसरे स्कूलों में भी जुम्मे की छुट्‌टी:जबलपुर में 5 संस्थानों में पढ़ते हैं 3200 बच्चे; टी-राजा बोले- शरिया कानून जैसा आदेश नहीं चलेगा

अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड में जुम्मे (शुक्रवार) को छुट्टी होने के कुछ माह पुराने आदेश पर जबलपुर में विवाद हो गया। आदेश जब वायरल हुआ तो प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मालवीय चौक स्थित स्कूल पहुंचे और उन्होंने ताला तुड़वाकर स्कूल खुलवाया। इसके बाद वह आदेश भी वापस ले लिया गया। लेकिन, सामने आया है कि जबलपुर में वक्फ बोर्ड के चार स्कूल हैं। जहां पर शुक्रवार को छुट्टी होती है। रविवार को हाफ टाइम में स्कूल लगता है। इधर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि यह निर्णय बच्चों के हित को देखते हुए लिया था। शुक्रवार को अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं आते हैं। लेकिन, अगर प्रशासन चाहता है कि स्कूल शुक्रवार को खुले तो हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है। दूसरी ओर, स्कूल की छुट्टी के बदलाव पर अब हिंदू नेता टी-राजा की भी इंट्री हो गई है। उनका कहना है कि शरिया कानून जैसा आदेश देश में नहीं चलेगा। वक्फ के पास चार स्कूल और एक कॉलेज जबलपुर में अंजुमन इस्लामिया बोर्ड के चार स्कूल और एक काॅलेज हैं। शहर के गोहलपुर में एक स्कूल- काॅलेज, आनंद नगर में एक स्कूल और मढ़ाताल में दो स्कूल हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सालों से यह चला आ रहा है कि शुक्रवार को अवकाश और रविवार को छुट्टी होती है। इसकी वजह यह है कि मुस्लिम बस्तियों में जुम्मे के दिन अधिकतर बच्चे नमाज पढ़ने चले जाते हैं। जिससे बच्चों की संख्या बहुत कम रहती है। मालवीय चौक के इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी बीते कुछ माह से देखा जा रहा था कि शुक्रवार को सिर्फ 10 से 20 छात्र आ रहे थे। जबकि स्कूल में छात्रों की संख्या 700 से अधिक है। बोर्ड के अध्यक्ष ने स्कूल टीचर और सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया कि शुक्रवार को छुट्टी होगी। भाजपा नेता बोले- वहां भी समय बदला जाएभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर महामंत्री मुज्ममिल अली का कहना है कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने आज सिर्फ एक स्कूल पर कार्रवाई करते हुए उसका समय बदला है। जबकि अंजुमन इस्लामिया बोर्ड के 4 अन्य स्कूल और काॅलेज है, वहां पर भी सालों से शुक्रवार को छुट्टी की जा रही है। ताज्जुब की बात है कि आज तक क्यों शिक्षा विभाग की नजर इस और नहीं पड़ी। भाजपा नेता ने बताया कि जब से अंजुमन बोर्ड बना है, तब से मुस्लिम बस्ती में स्थित स्कूल चल रहा है, लेकिन मालवीय चौक के स्कूल में हाल ही में ये फरमान जारी किया है। जिसे बदलने का अधिकार बोर्ड को नहीं है। यहां पर दूसरे स्कूलों की तरह सप्ताह में छह दिन स्कूल और रविवार को छुट्टी होती है।अगर समय बदलना भी है तो पहले कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा मंत्री को भेजकर सरकार से अनुमति लेनी होती है। लेकिन, यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। अभिभावकों के गुप्र में आदेश जारी कर फरमान लाद दिया गया। हिंदू त्योहार में भी छुट्टी नहींभाजपा नेता मुज्ममिल अली ने अंजुमन वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अन्नू अनवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि दीपावली, दशहरा या फिर अन्य हिंदुओं के त्योहार पर जहां अन्य स्कूलों मे 6 से 10 दिन की छुट्टी होती है, तो वहीं अंजुमन इस्लामिया स्कूल में सिर्फ दो दिन की छुट्टी होती है। यहां पर चार हिंदू टीचर भी हैं, वे भी विरोध नहीं करते हैं। उन्हें नौकरी जाने का डर है। डिप्टी कलेक्टर बोले-बाकी स्कूलों में जांच होगीमामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर आरएस मरावी का कहना है कि शुक्रवार को अंजुमन इस्लामिया स्कूल के नए फरमान की जानकारी लगी थी। इसको लेकर अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि स्कूल को यथावत समय पर ही लगाया जाए। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि ऐसा कहीं प्रावधान नहीं है कि शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को स्कूल लगाया जाए। अंजुमन इस्लामिया के अन्य स्कूलों में भी अगर इसी तरह की स्थिति बनी है, तो जांच करवाई जाएगी, और समय बदला जाएगा। हिंदू नेता टी-राजा की इंट्री इधर, हिंदू नेता और हैदराबाद के गोशा महल विधानसभा से विधायक टी-राजा सिंह की इस मामले में एंट्री हो गई। टी-राजा का कहना है कि मध्यप्रदेश में शिक्षा को लेकर अलग तरह का खेल खेला जा रहा है। कुछ संस्थाएं हैं जो कि शरिया कानून पारित करने का प्रयत्न करते हुए एक फरमान निकाला है। शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को स्कूल लगेगा, वजह बच्चों को नमाज पढ़ने में परेशानी हो रही है। यह खबर भी पढ़ें... अंजुमन इस्लामिया स्कूल का फरमान- शुक्रवार छुट्टी, रविवार स्कूल जबलपुर के मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल ने एक नया आदेश जारी किया। इसमें कहा गया कि नए सत्र 2025-26 से स्कूल शुक्रवार को बंद रहेगा और रविवार को खुलेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:25 am

मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों अब्बास-उमर को राहत:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गजल होटल मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर लगी रोक बढ़ाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर के गजल होटल मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ अधीनस्थ अदालत में चल रही कार्यवाही पर लगी रोक बढ़ा दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार को याचिका पर जवाब के लिए अंतिम अवसर भी दिया है। साथ ही अगली सुनवाई के लिए एक दिसम्बर की तारीख लगाई है। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने अब्बास और उमर अंसारी की याचिका पर दिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में जुलाई 2023 में अब्बास व उमर के खिलाफ लंबित मुकदमे की कार्यवाही और चार्जशीट पर रोक लगाई थी। सुनवाई के दौरान अब्बास और उमर की तरफ से कहा गया था कि वर्ष 2005 में उनके नाम से विवादित जमीन की रजिस्ट्री कराई गई तब वे दोनों नाबालिग थे। नाबालिग होने के कारण उनकी तरफ से उनकी मां अफशां अंसारी ने रजिस्ट्री कराई थी। यह भी कहा था कि याची घटना के वक्त नाबालिग थे तो उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की जा सकती। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसी आधार पर चार्जशीट पर रोक लगाते हुए अधीनस्थ न्यायालय में चल रही कार्यवाही पर भी रोक लगा दी थी। मामले में आरोप है कि मुख्तार अंसारी के परिवार ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर गजल होटल का निर्माण कराया था।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:19 am

आजमगढ़ जेल में कंबल में लपेटकर जा रहा था फोन:मुलाकाती के माध्यम से अंदर भेजने की थी तैयारी, पूर्व में बरामद हो चुके हैं बड़ी संख्या में फोन

आजमगढ़ जिले के मंडलीय कारागार में जेल में बंद कैदी से मुलाकात करने आए एक मुलाकाती द्वारा जेल के अंदर मोबाइल फोन लेकर जाने के प्रयास का मामला सामने आया है। मुलाकाती जेल का एक गेट पार भी कर चुका था। दूसरे गेट के पास जब दोबारा से कंबल की तलाशी ली गई तो सीसीटीवी के माध्यम से मोबाइल फोन पकड़ में आया। जेल में फोन जाने की सूचना चारों तरफ फैल गई। मुलाकाती कंबल में लपेटकर मोबाइल फोन जेल में बंद कैदी के पास पहुंचाने वाला था। हालांकि इस दौरान मुलाकातों अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ। आजमगढ़ के मंडलीय कारागार में पूर्व में बड़ी संख्या में मोबाइल फोन मिल चुके हैं। और मोबाइल फोन मिलने के मामलों में जेल के कई जेल अधीक्षकों और जेलरों को निलंबित भी किया जा चुका है। हाल ही में 52 लाख 85 की धोखाधड़ी जिसमें जेल से छूटे कैदियों द्वारा की गई थी। इस मामले में दो कैदियों सहित जेल के दो कर्मचारी कुल मिलाकर चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया था। और सभी को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा जा चुका है। इस मामले में जेल अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह को निलंबित किया जा चुका है। जबकि आजमगढ़ के जेलर रहे आर एन गौतम को जेल कांड की जांच होने तक मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। इस घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने 8 घंटे तक इस मामले की जांच की थी। सुपरिटेंडेंट बोले नहीं दर्ज हुआ मुकदमा इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जेल सुपरिंटेंडेंट आशीष रंजन झा ने जेल में फोन मिलने के सवाल पर कहा कि मोबाइल फोन अंदर जाने से पहले ही पकड़ लिया गया। ऐसे में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जो मोबाइल फोन जेल के अंदर जा रहा था किसी कैदी के पास जा रहा था कौन लेकर जा रहा था। ऐसे लोगों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए थी। डीआईजी जेल बोले अंदर नहीं जा सका फोन इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय का कहना है कि जेल में बंद कैदी के पास मोबाइल ले जाने का प्रयास किया गया। हालांकि मोबाइल जेल में नहीं जा सका। इस मामले में किसी पर मुकदमा दर्ज किए जाने के सवाल पर डीआईजी जेल का कहना है कि जेल की सतर्कता के कारण मोबाइल नहीं जा सका। यही कारण है कि मामले में मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है हालांकि जेल के अधिकारियों को जेल में और अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:09 am

गलत ब्लड चढ़ाने के मामले में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब:महिला की हुई थी मौत, एसआरएन अस्पताल प्रशासन से जानकारी मांगी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसआरएन अस्पताल में गलत खून चढ़ने से हुई मौत के मामले में अस्पताल प्रशासन से पूछा है कि कौन सी आंतरिक जांच शुरू की है। कोर्ट ने अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट से इस संदर्भ में छह नवंबर तक जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजीत कुमार एवं न्यायमूर्ति स्वरूपमा चतुर्वेदी की खंडपीठ ने अधिवक्ता सौरभ सिंह सोमवंशी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। एसआरएन अस्पताल में गलत खून चढ़ाने से याची की मां उर्मिला सिंह की मृत्यु हो गई थी। सौरभ सिंह सोमवंशी की अधिवक्ता रीना एन सिंह व राणा प्रताप सिंह ने कोर्ट को बताया कि 55 वर्षीय उर्मिला सिंह को सिर में चोट लगने पर स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने मरीज के तीमारदार से खून की व्यवस्था करने को कहा। अस्पताल के ब्लड बैंक ने सैंपल लेने के बाद उनका ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव बताया और उसी आधार पर खून चढ़ा दिया गया जबकि वास्तविकता में उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव था। गलत खून चढ़ाने से उर्मिला सिंह की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया और संक्रमण पूरे शरीर में फैल गया। लगभग सभी दवाइयां शरीर की प्रतिरोधी हो गई।कोई भी दवा काम ही नहीं कर रही थी। लगातार इलाज के बावजूद उनकी मृत्यु हो गई। सौरभ सिंह सोमवंशी ने मुख्यमंत्री पोर्टल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अस्पताल प्रशासन से शिकायत की थी लेकिन किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अस्पताल प्रशासन ने जिम्मेदारी से बचने के लिए मामले को टाल दिया। एडवोकेट रीना एन सिंह ने कहा कि यह एसआर एन अस्पताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राज्य सरकार से करोड़ों रुपये का फंड प्राप्त करता है लेकिन मरीजों को बुनियादी सुविधाएं, दवा और जांच उपकरण निजी दुकानों से खरीदने पड़ते हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह मामला केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं है बल्कि यह पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र की नाकामी को उजागर करता है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को रक्त संक्रमण से संबंधित सख्त और पारदर्शी नीति तैयार करने का निर्देश दिया जाए ताकि भविष्य में किसी भी मरीज की जान ऐसी लापरवाही से न जाए।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:06 am

लखनऊ एसटीपी से जुडेंगी गोमती नगर विस्तार की सीवर लाइनें:LDA उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण , काम में सुस्ती बरतने पर कार्यदायी संस्था पर 10 लाख का जुर्माना

लखनऊ में सी.जी. सिटी में निर्मित 19 एमएलडी क्षमता का एसटीपी जल्द शुरू होगा। गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 एवं 7 में बने मॉल, अस्पताल, ग्रुप हाउसिंग भवनों व व्यावसायिक इमारतों की सीवर लाइन को भी एसटीपी से जोड़ा जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने 4.77 एकड़ क्षेत्रफल में बने एसटीपी का निरीक्षण करके अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लगभग 65 करोड़ रूपये की लागत से सीजी सिटी योजना में 19 एमएलडी एसटीपी का निर्माण कराया है। लेकिन, सीवर कनेक्शन न होने के कारण अभी यह संचालित नहीं है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने एसटीपी का निरीक्षण करके मशीनों की स्थिति व कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इसमें विद्युत स्टेशन व सर्वर रूम आदि जगहों पर अव्यवस्था मिलने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था मेसर्स आरसीसी डेवलपर्स पर 10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि 15 दिन के अंदर सभी कार्रवाई पूर्ण करके सीवरेज प्लांट को सक्रिय किया जाए। इसके लिए सीवेज लाइनों को साफ करके एसटीपी से कनेक्ट किया जाएगा। प्रथमेश कुमार ने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता काफी ज्यादा है। इसे गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में निर्मित एसपीएस ओवरफ्लो के लिए जोड़कर अधिक उपयोगी बनाया जाएगा। जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियोें को योजना तैयार करके कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सीजी सिटी एसटीपी में सीवेज लाने के लिए शहीद पथ के दूसरी तरफ गोमती नगर विस्तार, सेक्टर-7 में 5 एमएलडी क्षमता का एसपीएस निर्मित कराया गया है। वहां बिजली कनेक्शन की कार्रवाई पूर्ण कराकर जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाएगा। गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 एवं 7 में बनी ग्रुप हाउसिंग, सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय, मॉल एवं अस्पताल आदि बिल्डिंगों के स्टॉर्म वॉटर/ड्रेनेज/डिस्चार्ज वॉटर को एसटीपी से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए सीवर लाइन बिछाने की कार्ययोजना तैयार करायी जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:06 am

ट्रेनों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:सोने की बाली और तमिलनाडु से चोरी कार बरामद,आगरा से आकर करता था चोरी की वारदात

ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चोरी के इरादे से घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक जोड़ी सोने की बाली और एक मारुति फ्रोन्ज कार बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 27 वर्षीय अमन सिंह परमार पुत्र निरंजन सिंह परमार के रूप में हुई है, जो आगरा, उत्तर प्रदेश के राजपुर चुंगी, शमशाबाद रोड का निवासी है। पुलिस पूछताछ में अमन परमार ने बताया कि उसने 29 सितंबर 2025 को ट्रेन क्रमांक 09118 उदना सूफी एक्सप्रेस के बी-1 कोच में यात्रा के दौरान सचिन राजपूत का हैंडबैग चुराया था। सचिन राजपूत गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर निवासी हैं। हैंडबैग में एक जोड़ी सोने की बाली, 6,500 रुपए नकद और कुछ दस्तावेज थे। आरोपी ने यह भी बताया कि उसके पास से बरामद मारुति फ्रोन्ज कार तमिलनाडु से चोरी की गई थी। उसने 21 जून 2025 को तमिलनाडु से रतलाम डिलीवर होने वाली इस गाड़ी को डिलीवरी बॉय बनकर चुरा लिया था। तब से वह इस चोरी की कार का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने फ्रोन्ज कार (क्रमांक TN60 BW 9682) के आरटीओ विवरण की जांच की। पता चला कि यह कार तमिलनाडु की महिला डॉक्टर प्रधान की पत्नी कविप्रियंन ई के नाम पर पंजीकृत है। वर्तमान में डॉक्टर प्रधान और उनके पति रतलाम के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। कार चोरी होने के बाद महिला डॉक्टर प्रधान के ससुर विश्वनाथन ने तमिलनाडु के ईरोड जिले के चित्तौड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जीआरपी एनजी थाना प्रभारी दीपशिखा सिंह तोमर ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर ट्रेन में चोरी की फिराक में खड़े, एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसे कब्जे से एक कर और सोने की बाली बरामद हुई है। पकड़ा गया चोर उत्तर प्रदेश आगरा का रहने वाला है, फिलहाल पूछताछ के बाद उसे रेलवे कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 12:05 am

कोरोना वॉरियर नर्स के परिवार को राहत:प्रशासन ने मुआवजा आवेदन किया था निरस्त; हाईकोर्ट ने दिए 3 माह में निर्णय के निर्देश

इंदौर हाई कोर्ट ने कोविड-19 ड्यूटी के दौरान दिवंगत नर्स निर्मला वर्मा के परिवार को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनके पति गेंदलाल वर्मा द्वारा दायर याचिका स्वीकार करते हुए कलेक्टर देवास द्वारा मुआवजा आवेदन अस्वीकार करने के आदेश को रद्द कर दिया। अदालत ने कहा कि आवेदन समय सीमा में जमा किया गया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे विलंबित बताकर खारिज कर दिया। कोर्ट ने अब अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तीन माह के भीतर मेरिट के आधार पर निर्णय लें। क्या है मामला याचिकाकर्ता गेंदलाल वर्मा की पत्नी निर्मला वर्मा कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ESI) देवास में नर्स के पद पर कार्यरत थीं और कोविड ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। गेंदलाल वर्मा ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज – कोविड-19 स्वास्थ्य कर्मी बीमा योजना के तहत 19 जुलाई 2022 को मुआवजे के लिए आवेदन किया था। विलंब का हवाला देकर किया था इनकार एडीएम देवास ने 6 फरवरी 2024 को आदेश जारी कर मुआवजा आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह 15 जनवरी 2023 की तय समय सीमा के बाद प्रस्तुत किया गया। इस फैसले के खिलाफ गेंदलाल वर्मा ने एडवोकेट अभिनव धनोतकर के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दायर की। हाई कोर्ट ने माना प्रशासनिक त्रुटि सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से यह स्वीकार किया गया कि आवेदन वास्तव में 19 जुलाई 2022 को ही जमा हुआ था, यानी समय सीमा के भीतर था।इस पर जस्टिस प्रणय वर्मा ने कहा कि अधिकारी ने तथ्यात्मक गलती के कारण आवेदन अस्वीकार किया, जो न्यायोचित नहीं है। अदालत ने 6 फरवरी 2024 के दोनों आदेशों को रद्द करते हुए निर्देश दिया कि अधिकारी तीन माह के भीतर मेरिट पर पुनः निर्णय लें। कोविड वॉरियर्स के परिवारों को उम्मीद इस आदेश से कोविड काल में ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों को राहत की उम्मीद जगी है। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन को ऐसे मामलों में संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाना चाहिए, क्योंकि यह सेवा में रहते हुए जान गंवाने वाले कर्मियों के परिवारों से जुड़ा मामला है। याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट अभिनव धनोतकर ने तर्क रखे। वहीं केंद्र सरकार की ओर से डिप्टी एडवोकेट जनरल रोमेश दवे और राज्य सरकार की ओर से डिप्टी एडवोकेट जनरल कुशल गोयल ने पक्ष प्रस्तुत किया।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:59 pm

सोशल मीडिया पर 52 सेकेंड के वीडियो ने मचाई खलबली:वीडियो का मेरठ एसएसपी डा. विपिन ताडा ने लिया संज्ञान, पूर्व फौजी से जुड़ा मामला

मेरठ में सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में कुछ लोग एक कार चालक को पीटते दिखाई पड़ रहे हैं। कार के अंदर एक महिला अपने बच्चे के साथ मौजूद है जो चुपचाप इस पूरी वारदात को देख रही है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। एक नजर डालते हैं वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर शुक्रवार देर शाम वायरल हुआ वीडियो 52 सेकेंड का है। पिटता दिखाई दे रहा व्यक्ति कार का चालक है। वीडियो में एक महिला व एक बच्ची भी दिखाई दे रही है। यह व्यक्ति टैक्सी चलाता है। एक टैक्सी वह खुद चलाता है। उसी टैक्सी का यह वीडियो है। जानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियोशुक्रवार देर शाम वीडियो वायरल हुआ है तो पुलिस अफसरों ने संज्ञान ले लिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने इसमें जांच के आदेश दे दिए। शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि वीडियो जानी थाना क्षेत्र का है। जिस व्यक्ति को पीटा जा रहा है, वह पेशे से टैक्सी चालक है। उसने कई टैक्सी बनाई है। यह भी सामने आया है कि टैक्सी चालक का काफी समय से विवाद चल रहा है। बच्ची लगा रही वीडियो में मदद की गुहार52 सेकेंड के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार सवार युवक से मारपीट हो रही है। बराबर की सीट पर महिला व एक बच्ची है। मारपीट होते देख यह बच्ची मदद की गुहार लगाती है। वह कई बार मदद के लिए चिल्लाती है, जिसके बाद लोग जुट जाते हैं और आरोपी भाग जाता है। एसएसपी ने दिए जांच के आदेशवायरल वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। यह वीडियो जानी क्षेत्र का है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सीओ सरधना को जांच के आदेश दिए हैं और दो दिन में रिपोर्ट भी तलब की है। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करा सकती है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:47 pm

कौशांबी के भरवारी में निकला रामदल:रावण दहन के बाद मैदान 'जय श्रीराम' के जयकारों से गूंज उठा

कौशांबी के भरवारी नया बाजार में शुक्रवार देर रात ऐतिहासिक दशहरे के अवसर पर भव्य रामदल निकाला गया। यह रामदल नया बाजार स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से शुरू हुआ। इस दौरान एक विंटेज कार में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी थी, जबकि दूसरी विंटेज कार में रावण माता सीता को लेकर निकला। भव्य रामदल का स्थानीय लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। डीजे, ढोल और नगाड़ों के साथ निकले इस रामदल के दौरान कई स्थानों पर आतिशबाजी भी की गई। देखिए तस्वीरें... पूरे नगर का भ्रमण करने के बाद, देर रात रामदल की झांकी सिंघया स्थित प्राइमरी स्कूल परिसर पहुंची। यहां राम और रावण की सेनाओं के बीच प्रतीकात्मक युद्ध हुआ। प्रभु श्रीराम के तीर से रावण की नाभि पर प्रहार होते ही रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा। रावण दहन के बाद पूरा मैदान 'जय श्रीराम' के जयकारों से गूंज उठा। दशहरे के अवसर पर पूरे भरवारी कस्बे को रंगीन लाइटों से सजाया गया था। इसके अतिरिक्त, साउंड प्रतियोगिता के लिए भी जगह-जगह साउंड सिस्टम लगाए गए थे। इस रामदल में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नितुल चौधरी, महामंत्री वेद प्रकाश केसरवानी, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, दीपू केसरवानी, पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता, पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद केसरवानी उर्फ काले, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी, व्यापारी नेता रमेश अग्रहरि, पूर्व सभासद राजेश अग्रहरि, पितम्बर लाल केसरवानी और प्रवेश केसरवानी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। रामदल में सैकड़ों वर्ष पुरानी हनुमान जी की श्रृंगार चौकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। यह चौकी रामदल के आगे-आगे चल रही थी। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह इसे रोककर पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। इस दौरान छोटे बच्चों द्वारा भी पात्र बनकर दर्जनों श्रृंगार चौकियां निकाली गईं। भरवारी नया बाजार के दो दिवसीय ऐतिहासिक दशहरे में लाखों दर्शकों की भीड़ उमड़ती है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रमुख चौराहों, रेलवे क्रॉसिंग और रावण मैदान सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी और महिला कांस्टेबल मौजूद थीं।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:46 pm

सपा सांसद इकरा हसन ने आजम खान से मुलाकात की:बोलीं- परिवार के बड़े सदस्य हैं, बिहार चुनाव देश की दिशा तय करेगा

समाजवादी पार्टी की कैराना से सांसद इकरा हसन शुक्रवार देर शाम पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि आजम खान उनके परिवार के बड़े सदस्य हैं। उनके साथ पुराने पारिवारिक संबंध हैं। सांसद इकरा हसन के साथ में विधायक नाहिद हसन भी मौजूद रहे। वहीं मुलाकात के दौरान इकरा हसन ने कहा कि आने वाला बिहार विधानसभा चुनाव देश की दिशा तय करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि INDIA गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। इकरा हसन ने कहा, देश की जनता समझदार और जागरूक है। वह सही फैसला लेगी। बिहार में INDIA गठबंधन मजबूत स्थिति में है और जनता का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। सांसद ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें बिहार चुनाव प्रचार अभियान में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि वे वहां जाकर गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगी। इकरा हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी बिहार में युवाओं को रोजगार, स्थानीय विकास और तरक्की के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि गठबंधन की जीत से बिहार में नई दिशा और विकास की शुरुआत होगी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:37 pm

संभल में दीवार गिरने से 7 बच्चे दबे:बाजरा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी थी टक्कर, दो अलीगढ़ रेफर

संभल जिले के भकरौली गांव में शुक्रवार देर शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से दीवार गिरने से सात बच्चे मलबे में दबकर घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। यह घटना जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना धनारी क्षेत्र के भकरौली गांव में शाम करीब 7 बजे हुई। खेत से बाजरा लादकर आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आबादी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर छत्रपाल के घर की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दीवार ढह गई और उसके सहारे खड़े बच्चे उसकी चपेट में आ गए। हादसे में घायल हुए बच्चों में जयश्री (14), निशांत (13), गुड़िया (12), कार्तिक (2), नितेश (8) और गुंजन (7) शामिल हैं। इनमें से पांच बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को उच्च केंद्र रेफर कर दिया गया। रात करीब 10:30 बजे फॉरेंसिक टीम ने भी गांव पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने पुष्टि की कि परिजन बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे और कुछ बच्चों को अलीगढ़ रेफर किया गया है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:35 pm

लखनऊ में स्कूटी सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा:पत्नी की मौके पर मौत; पति गंभीर घायल, ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ा

लखनऊ के कुर्सी रोड पर शुक्रवार एक दर्दनाक हादसा हो गया। गुडंबा थाने के ठीक सामने गैस सिलेंडर से लदा ट्रक स्कूटी सवार दंपती को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में जानकीपुरम गार्डेन निवासी सविता वर्मा (61) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति कपिल देव वर्मा (64) गंभीर रूप से घायल हो गए। कपिल देव वर्मा बीएसएनएल से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। शुक्रवार शाम करीब छह बजे वे अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से टेढ़ी पुलिया चौराहे की ओर से लौट रहे थे। थाने के सामने अचानक आगे एक वाहन रुक गया, जिससे कपिल देव ने ब्रेक लगाया। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे गैस ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। कपिल देव दूसरी ओर जा गिरे, जबकि सविता वर्मा ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ गईं। सिर और सीने पर पहिया चढ़ने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त कपिल देव ने हेलमेट पहना था, जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन सिर और पैर में गंभीर चोटें आई है। ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने दौड़कर ट्रक चालक जानकीपुरम सेक्टर जे निवासी साबिर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल कपिल देव को राहगीरों की मदद से पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर बलरामपुर अस्पताल रेफर किया गया। परिवार में एक बेटा और एक बेटी पड़ोसी फर्नीचर कारोबारी अंशुल कपूर ने बताया कि कपिल देव के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा यूरोप में नौकरी करता है, जबकि बेटी श्रेया गुड़गांव में रहती हैं। दोनों की शादी हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:33 pm

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 7.5 हजार अभ्यर्थी शहर में:प्रयागराज में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा आज, एएसआई परीक्षा कल

प्रयागराज में शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। सुबह 10 से 12 बजे तक चलने वाली इस परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे 7440 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। जिले में कुल 20, शहर में 16 परीक्षा केंद्र भर्ती-2023 के अंतर्गत इन पदों के लिए प्रदेशभर से एक लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। प्रयागराज जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं — जिनमें शहर क्षेत्र के 16, यमुनानगर के 3 और गंगानगर का 1 केंद्र शामिल है। कड़ी निगरानी में परीक्षा, एसओजी अलर्ट हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर दो उपनिरीक्षक (दरोगा) और तीन कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। सॉल्वर गैंग और नकल माफिया पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी को अलर्ट पर रखा गया है। सभी संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस और खुफिया टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। हर केंद्र की कंट्रोल रूम से सीधी मॉनिटरिंग डीसीपी प्रोटोकॉल एवं प्रयागराज में परीक्षा के नोडल अधिकारी पंकज ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है।इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ और अन्य गैजेट केंद्र परिसर में पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। प्रत्येक केंद्र पर कंट्रोल रूम से सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। परीक्षा शुरू होने से पहले पुलिस ने केंद्रों के आसपास गश्त कराई है। एएसआई परीक्षा रविवार को रविवार को पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक व लेखा) पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 3360 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक नौ परीक्षा केंद्रों पर होगी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:24 pm

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत:3 साथी गंभीर घायल, बाइक से पेट्रोल भरवाकर लौट रहे थे घर

मैनपुरी में देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना औंछा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, ग्राम विक्रमपुर निवासी विक्रम यादव पुत्र अरविंद अपने तीन दोस्तों के साथ देर रात बाइक से पेट्रोल भरवाने गया था। लौटते समय जब वे नगला दुर्जन स्थित प्रतीक्षालय के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने ओवरटेक के दौरान जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर जा गिरे। मौके पर ही विक्रम यादव की मौत हो गई, जबकि उसके तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर औंछा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। वाहन की पहचान के प्रयास जारी हैं।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:20 pm

लखनऊ में पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार:शराब पीने के बाद हुआ था विवाद, दीवार पर सिर लड़ा कर मार डाला

लखनऊ के ऐशबाग दारू गोदाम में शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घर से बदबू आने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया था। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी। इंस्पेक्टर बाज़ार खाला बृजेश सिंह ने बताया- रविवार सुबह बाज़ार खाला के दारू गोदाम में रहने वाली रामा देवी उर्फ राधा देवी (55) का शव उनके घर में मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। महिला का पति अनूप तिवारी से आए दिन विवाद होता है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार था। राधा शराब की आदी थी मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को ऐशबाग स्टेशन रोड आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतका रामा देवी उर्फ राधा देवी से दस वर्ष पहले उसकी मुलाकात हुई थी। जिसके बाद मृतका ने अपने पति व चार बच्चों को छोड़ दिया और साथ रहने लगी। राधा शराब की आदि थी। और ई रिक्शा चला कर मैं जो कमाई करके लाता वो छीन कर शराब पी लेती थी विरोध करने पर मारपीट करती थी। जब मैंने अलग होना चाहा तो प्रताड़ित करने लगी थी। सिर दीवार में लड़ा दिया रविवार की शाम को भी जब मैं लौटा तो हम दोनों ने पहले शराब पी फिर विवाद होने पर गुस्से में आकर मैंने उसका सिर दीवार में लड़ा दिया। उसके बेहोश होने पर उस पर बैठ कर सीने में ताबड़तोड़ घूसे मार कर उसकी हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सर और सीने में चोट आई थी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:19 pm

सरकारी जमीन पर मूर्ति, हाईकोर्ट ने डीएम से मांगा जवाब:सुल्तानपुर में पूर्व विधायक इन्द्रभद्र सिंह की प्रतिमा हटाने पर सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सुल्तानपुर में सरकारी जमीन पर लगी मूर्तियों के मामले में सुनवाई की है। कोर्ट ने जिलाधिकारी (डीएम) और नगर पालिका से पूछा है कि यदि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मूर्तियां लगाई गई हैं, तो उन्हें हटाने की क्या प्रक्रिया है। यह मामला पूर्व विधायक इन्द्रभद्र सिंह की प्रतिमा से जुड़ा है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति राजीव भारती की खंडपीठ ने ‘सार्वजनिक भूमि पर मूर्ति आदि की स्थापना और उन्हें हटाना’ शीर्षक से दर्ज स्वतः संज्ञान याचिका पर दिया है। पहले एक जनहित याचिका दायर की गई थी, लेकिन न्यायालय ने उसे स्वतः संज्ञान याचिका में बदल दिया था। मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पीडब्ल्यूडी और जिलाधिकारी, सुल्तानपुर से पूछा था कि क्या प्रतिमा सरकारी जमीन पर है और यदि हां, तो उसे हटाने की क्या प्रक्रिया है। जिलाधिकारी ने कोर्ट में स्वीकार किया कि पीडब्ल्यूडी की जमीन/सड़क पर नगर पालिका द्वारा दो मूर्तियां लगाई गई हैं। हालांकि, जिलाधिकारी यह नहीं बता पाए कि उन्होंने इन मूर्तियों को हटाने के संबंध में क्या कार्रवाई की है। इस पर न्यायालय ने जिलाधिकारी को पूरक शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने नगर पालिका से भी पूछा है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर ये दो मूर्तियां कैसे लगाईं और अब उन्हें हटाने के लिए वे क्या कदम उठाएंगे।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:17 pm

देवरिया में दो कारों से 83 पेटी अवैध शराब पकड़ी:बिहार ले जा रहे 5 तस्कर गिरफ्तार, बरामद माल की कीमत 5 लाख रुपए

देवरिया की श्रीरामपुर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने दो लग्जरी वाहनों से 83 पेटी (717.12 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। यह शराब बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। थाना प्रभारी डॉ. महेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लग्जरी वाहनों से अवैध शराब बिहार की ओर भेजी जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रतापपुर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर वाहनों को रोका। तलाशी के दौरान मारुति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा कार से कुल 83 पेटी अंग्रेजी शराब 'ऑफिसर च्वाइस' ब्रांड की बरामद हुई। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें विकास कुमार यादव (पुत्र नंद किशोर चौधरी, निवासी बिलासपुर, थाना मैरवा, सिवान, बिहार), रवि कुमार (पुत्र रुदल, निवासी बिलासपुर, थाना मैरवा, सिवान, बिहार), प्रदुम्न सिंह (पुत्र श्री मार्कण्डेय सिंह, निवासी बिगह, थाना उभाव, बलिया), संदीप कुमार यादव (पुत्र लल्लन यादव, निवासी गड़ेरिया, थाना गुठनी, सिवान, बिहार) और धर्मवीर कुमार सिंह (पुत्र रामनाथ राम, निवासी गुलरबागा, थाना मैरवा, सिवान, बिहार) शामिल हैं। बरामदगी में दो फर्जी नंबर प्लेट, पांच मोबाइल फोन और शराब से लदे दोनों लग्जरी वाहन भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी सामग्रियों को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपए और लग्जरी वाहनों की कीमत करीब 20 रुपए है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवरिया-बलिया मार्ग से बिहार में शराब की अवैध आपूर्ति करते थे।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:16 pm

कानपुर में खड़ी डिजायर कार में लगी आग:12 फीट ऊंची उठी लपटें, फायर ब्रिगेड ने 15 मिनट में पाया काबू

कानपुर में शुक्रवार रात नवाबगंज थाना क्षेत्र के चिड़िया घर रोड पर एक खड़ी कार में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग का गोला बन चुकी कार पर पानी की बौछार कर उस पर काबू पाया। कर्नलगंज के एफएसएसओ प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम से डिजायर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत दमकल की गाड़ी नवाबगंज रवाना की गई। फायर कर्मियों ने देखा कि कार पूरी तरह जल रही थी और आग की लपटें 10 से 12 फीट ऊपर तक उठ रही थीं। कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए 15 मिनट के भीतर कार की आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आसपास के लोगों ने कार में लगी हुई आग का वीडियो बना लिया । लोगों ने बताया कि कर में उसे वक्त कोई नहीं था अचानक कर तेजी से जलने लगी। सड़क के दूसरी तरफ से निकल रहे हैं वहां रुक गए कई लोग वीडियो बनाने लगे। इसी बीच लोगों ने फिर विभाग को सूचना दे दी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:15 pm

दरोगा से घूस लेते बाबू को एंटी करप्शन ने दबोचा:वेतन विसंगतियां सही करने के लिए मांगे थे 5 हजार, कल जेल भेजा जाएगा

पुलिस कमिश्नर कार्यालय में तैनात लिपिक अपने ही विभाग के एक दरोगा से पांच हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम ने उसे बजरिया के एक हॉस्पिटल के सामने से गिरफ्तार किया। देर शाम उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। पीड़ित दरोगा ने दो दिन पहले एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी। आवास विकास चौकी में तैनात हैं दरोगा कल्याणपुर आवास विकास चौकी में तैनात दरोगा उदयपाल पांडेय के वेतन में विसंगतियां थी। इसे लेकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर प्रधान लिपिक कार्यालय में आवेदन किया। यहां से बात नहीं बनी तो वह हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट से उनके पक्ष में आदेश हुआ और वेतन विसंगति सही करने को कहा गया। उन्होंने हाईकोर्ट का आदेश प्रधान लिपिक कार्यालय में दिया, लेकिन वेतन विसंगति ठीक नहीं हुई। इसके बाद वह कंटेंप्ट (हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना) में चले गए। सुनवाई चल ही रही थी, कि प्रधान लिपिक कार्यालय में सीआरके-द्वितीय (चरित्र पंजिका लिपिक) के सहायक लिपिक फेथफुलगंज निवासी महफूज अहमद ने पांच हजार रुपए की मांग की। महफूज उर्दू अनुवादक है और सहायक लिपिक का कार्य भी देखता है। इस पर उदयपाल का कहना था कि वह हाईकोर्ट में भी वकीलों को फीस दे चुके हैं, अगर यही करना था तो पहले बताते। अब वह पैसा नहीं देंगे। 29 अक्टूबर को शिकायत की थी जिस पर महफूज ने बिना घूस मिले काम न करने की बात कही। उदयपाल ने 29 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में बने एंटी करप्शन थाने में शिकायत कर दी। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और इसके बाद शुक्रवार को उदयपाल 5 हजार रुपए देने पहुंचे। महफूज ने जैसे ही नोट पकड़े, तभी टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम महफूज को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है। शनिवार को उसे एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:15 pm

लखनऊ में सरदार पटेल जयंती पर कवि सम्मेलन:पटेल प्रतिनिधि सभा ने जीपीओ पार्क में किया आयोजन

लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पटेल प्रतिनिधि सभा, उत्तर प्रदेश द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के बाल चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस.एन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रो. एस.एन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल के संघर्ष, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश्वरी देवी वर्मा ने बताया कि एक सामान्य परिवार से उठकर सरदार पटेल ने वह कर दिखाया जो असंभव था। सरदार पटेल ने राष्ट्र सेवा का भाव जीवित रखा विधायक निधासन ‘पटेल’ शशांक वर्मा ने सरदार पटेल की पुत्री मणिबेन पटेल के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मणिबेन ने अपने पिता की हर कठिनाई में साथ रहकर राष्ट्र सेवा का भाव जीवित रखा। पूर्व एमएलसी कांती सिंह ने कहा कि पटेल के सद्कर्म, त्याग और राष्ट्रीयता की भावना आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी स्वतंत्रता संग्राम के समय थी। संस्था के अध्यक्ष हरीलाल सिंह, उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह और महामंत्री डॉ. राजेश पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के संयोजक के.के वर्मा थे। प्रदेशभर से आए कवियों ने काव्यपाठ किया मंच संचालन कवि मुकुल महान ने किया, जिन्होंने अपनी कविता 'आए हैं राजा भी है खोना भी है पाना भी है, जिंदगी इस कहानी से निकल जाना भी है' से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हास्य कवि विकास बौखल ने अपनी कविता 'रियासतें बिक्री हुई सब पर कसी नकेल, पूरा भारत एक कर हमको दिए पटेल' के माध्यम से सभा में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी। कवि अभय सिंह ‘निर्भीक’ ने 'भारत माता का हरगिज़ सम्मान नहीं झुकने देंगे, अपने पूज्य तिरंगे का अपमान नहीं होने देंगे' सुनाकर जोश भरा। डॉ. कविता दुबे ने एकता पर आधारित कविता प्रस्तुत की, जबकि कवि पवन प्रगीत ने 'एक गीत ऐसा भी लिखवा दे गाई, जिसमें हो खुशबू वतन की सायई' सुनाकर देशप्रेम की भावना जगाई।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:14 pm

रामकृष्ण मठ लखनऊ में 26वीं वर्षगांठ मनाई गई:सार्वभौमिक मंदिर का स्थापना दिवस श्रद्धा और उत्साह से संपन्न

निराला नगर स्थित रामकृष्ण मठ, लखनऊ में सार्वभौमिक मंदिर की 26वीं स्थापना दिवस वर्षगांठ श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत श्री रामकृष्ण की मंगल आरती से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। पूरा आयोजन मठ के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारित किया गया। इस अवसर पर स्वामी इष्टकृपानन्द द्वारा पूजन एवं जप यज्ञ का आयोजन किया गया। जो भक्त शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सके, उनके लिए ऑनलाइन सहभागिता की विशेष व्यवस्था की गई थी। स्वामी रमाधीशानन्द ने श्री श्री चण्डीपाठ किया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। हवन के बाद देश-विदेश के भक्तों ने ऑनलाइन पुष्पांजलि अर्पित की। 'श्री माँ सारदा देवी ही माँ जगद्धात्री हैं' विषय पर ऑनलाइन प्रवचन कार्यक्रम में स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज ने 'श्री माँ सारदा देवी ही माँ जगद्धात्री हैं' विषय पर ऑनलाइन प्रवचन दिया। उन्होंने बताया कि माँ सारदा देवी करुणा, प्रेम और आत्म-समर्पण की जीवंत प्रतिमूर्ति थीं। उनका जीवन सच्चे प्रेम और सेवा का प्रतीक है, जो समस्त मानवता को जोड़ता है। प्रवचन के बाद राहुल अवस्थी, अक्षय अवस्थी, राहुल चौधरी, हर्षित मिश्रा और अशोक मुखर्जी ने मधुर भक्तिगीत प्रस्तुत किए। तबले पर सुमित मल्लिक, शुभम राज और खोल पर गोपाल भट्टाचार्या ने संगत दी। यह मंदिर स्वामी विवेकानन्द की उस परिकल्पना का प्रतीक मठाध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज ने बताया कि यह मंदिर स्वामी विवेकानन्द की उस परिकल्पना का प्रतीक है, जिसमें पूर्व और पश्चिम की स्थापत्य शैलियों का समन्वय दिखता है। उन्होंने कहा कि मठ का उद्देश्य अन्नदान, विद्यादान और ज्ञानदान के माध्यम से मानवता की सेवा करना है, जो रामकृष्ण मिशन का वास्तविक धर्म है। संध्या आरती के बाद स्वामी इष्टकृपानन्द के निर्देशन में देवीनाम संकीर्तन हुआ, जिसमें भक्तों ने सामूहिक रूप से 'श्री माँ सारदा प्रार्थना' गाई।इसके बाद अशोक मुखर्जी व अनिमेष मुखर्जी ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिनकी संगत मुकेश प्रसाद और शुभम राज ने की। अंत में सामूहिक काली कीर्तन और आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:12 pm

लखनऊ में दर्शन ट्रस्ट का संगोष्ठी, सम्मान समारोह:'दिनकर दर्शन साहित्य प्रवाह' में साहित्यकारों, अधिवक्ताओं ने भाग लिया

लखनऊ बार एसोसिएशन सभागार में दर्शन चेरिटेबल ट्रस्ट ने 'दिनकर दर्शन साहित्य प्रवाह संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह' का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में राजधानी के कई वरिष्ठ साहित्यकार और अधिवक्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के स्वागत भाषण में केसरिया स्वर के संरक्षक देव किशोर शर्मा ने कहा कि 'दिनकर दर्शन प्रवाह संगोष्ठी' में साहित्य और विधि जगत का यह समागम आयोजन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मुख्य वक्ता के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. हरिशंकर मिश्र ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, साहित्य और कानून का गहरा संबंध है। महामना मदन मोहन मालवीय जैसे अनेक अधिवक्ताओं ने साहित्य को नई ऊंचाइयां दी हैं।डॉ. मिश्र ने आगे कहा कि सच्चा साहित्य वही है जिसमें जीवन-मूल्य और मानवता का समावेश हो। साहित्यकार, अधिवक्ता और पत्रकार तीनों समाज के दर्पण वरिष्ठ पत्रकार अनुपम चौहान ने कहा कि साहित्यकार, अधिवक्ता और पत्रकार तीनों ही समाज के दर्पण हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, साहित्यकार दिशा दिखाता है, अधिवक्ता न्याय दिलाता है और पत्रकार समाज की निगरानी करता है। कार्यक्रम के समापन पर लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवा अधिवक्ताओं को ऊर्जा देते हैं और वरिष्ठ अधिवक्ताओं में सहयोग व शालीनता की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए समिति को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्था की ओर से अतिथियों का स्वागत फूलमाला, शॉल और मोमेंटो भेंट कर किया गया। ये लोग शामिल हुए इस अवसर पर लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी, महामंत्री ब्रजभान सिंह भानू, डॉ. हरिशंकर मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम चौहान, केसरिया स्वर की प्रधान संपादक शरद सिंह शरद, यूपी एनसीपी अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, रामकुमार गुप्ता, शरद मिश्र सिंधू, एडवोकेट मीनाक्षी मनू वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम पांडेय और युवा अधिवक्ता आशीष यादव सहित कई साहित्य प्रेमी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:11 pm

प्रयागराज में यमुना तट हजारों दीपों से जगमगाया:कालिंदी महोत्सव में जूना अखाड़े के संतों संग श्रद्धालुओं ने किया दीपदान

प्रयागराज में शुक्रवार की शाम आस्था और भक्ति के रंगों में रंगी दिखाई दी। यमुना तट स्थित विश्व प्रसिद्ध मौजगिरी घाट पर इस वर्ष का कालिंदी महोत्सव पूरे भक्तिभाव और भव्यता के साथ मनाया गया। मां यमुना की आराधना के इस महापर्व में हजारों श्रद्धालुओं ने दीपदान कर नदी माता से विश्व शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की। शाम ढलते ही जैसे ही हजारों मिट्टी के दीपकों की लौ यमुना की लहरों पर थिरकने लगी, पूरा घाट दिव्य आलोक से जगमगाने लगा। घाट का दृश्य मानो किसी स्वर्गिक लोक जैसा प्रतीत हो रहा था। आरती के दौरान जय कालिंदी माता के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव और जस्टिस प्रवीण गिरी ने जूना अखाड़े के महंत शिवानंद जी महाराज सहित संतों के साथ दीप प्रज्वलन कर की। इसके साथ ही कालिंदी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जूना अखाड़े के श्रीमहंत कंचन गिरी जी महाराज, श्रीमहंत गिरीशानंद जी महाराज, महंत अतुल गिरी जी महाराज, महंत विक्रमानंद जी महाराज, महंत सुंदर गिरी महाराज और श्रीमहंत आनंदेश्वरानंद गिरी जी महाराज सहित अनेक संत-महात्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री दत्तात्रेय सेवा समिति के संयोजन में मनमोहक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने मां यमुना की महिमा का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भक्ति संगीत की मधुर ध्वनि और दीपों की रौशनी के बीच भक्तों ने घाट पर सामूहिक आरती में भाग लिया। इस मौके पर जूना अखाड़े के महंत शिवानंद गिरी ने कहा पिछले एक दशक से हम कालिंदी महोत्सव और दीपदान महायज्ञ लोककल्याण की भावना से करते आ रहे हैं। मां कालिंदी की कृपा से प्रयागराज की यह परंपरा हर साल और भव्य होती जा रही है। समारोह में संयोजक धीरेन्द्र द्विवेदी, रामानंद पाण्डेय, पवन जायसवाल सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने इसे प्रयागराज की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का जीवंत उदाहरण बताया।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:10 pm

सरदार पटेल जयंती पर चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता:लखनऊ में राज्य पुरातत्व निदेशालय ने किया आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय, लखनऊ द्वारा शुक्रवार को त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, बरावनकला, काकोरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस समारोह में चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण समारोह शामिल था। इस कार्यक्रम में त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज और सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल, जेहटा के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक पुरातत्व अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मनोज कुमार यादव ने की। सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन त्याग, तप और अदम्य राष्ट्रभक्ति का उदाहरण डॉ. मनोज यादव ने लौहपुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन त्याग, तप और अदम्य राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर स्वतंत्र भारत के निर्माण तक देश को एक सूत्र में पिरोया।उन्होंने विद्यार्थियों को पुरातत्व निदेशालय की गतिविधियों, राज्य संरक्षित स्मारकों, ऐतिहासिक स्थलों की महत्ता और उनके संरक्षण के विषय में भी जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया चित्रकला प्रतियोगिता में त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज की साबिया खातून (कक्षा 12) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल, जेहटा के अनय कनौजिया (कक्षा 9) द्वितीय और त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज की सारिफा खान (कक्षा 10) तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुष्पमाला, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार कश्यप और दिनेश शाहू ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पुरातत्व निदेशालय का आभार व्यक्त किया। समारोह में सुभाष चंद्र बोस पब्लिक स्कूल, जेहटा के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार साहू, शिक्षिका आयुषी, त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज से डॉ. विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, तथा पुरातत्व विभाग की ओर से शुभम गौतम, हिमांशु सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:07 pm

सहारनपुर में किशोरी को ले जाने वाला अरेस्ट:रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया, नाबालिग को घरवालों को सौंपा

सहारनपुर की कुतुबशेर थाना पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में शुक्रवार शाम एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी अलीशान पुत्र इकराम, निवासी इलाही मस्जिद के पास, खाता खेड़ा, थाना कुतुबशेर के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस को एक दिन पहले कुतुबशेर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी। इसमें बताया गया था कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर नाबालिग किशोरी और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम रोड पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने किशोरी को अपने साथ ले जाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:06 pm

आगरा में हुआ कर्ण के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन:रंगलोक थिएटर ने किया आयोजन, 1 और 2 नवंबर को होगा माधव और महादेव मंचन

आगरा के सूरसदन में शुक्रवार को रंग लोक थिएटर द्वारा नाट्य मंचन का आयोजन किया गया। थिएटर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में ‘कर्ण’ नाटक का मंचन हुआ। जिसमें महाभारत के योद्धा कर्ण के त्याग, वीरता और जीवन संघर्ष को प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कर्ण की भूमिका विनीता जोशी ने निभाई, जिन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिक नाटकों में भी काम किया है। रंग लोक थिएटर, जिसकी स्थापना 15 वर्ष पूर्व हुई थी, के संस्थापक मनीष डिंपी स्वयं एक अभिनेता हैं, जिन्होंने कई धारावाहिक नाटकों और फिल्मों में अभिनय किया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और उसके बाद नाट्य मंचन का शुभारंभ हुआ। रंग लोक थिएटर ने इस आयोजन के लिए करवा थिएटर को आमंत्रित किया है। करवा थिएटर अपने तीन नाट्य कार्यक्रमों—‘कर्ण’, ‘माधव’ और ‘महादेव’—के साथ आगरा पहुंचा है। इनमें से पहला मंचन ‘कर्ण’ 31 अक्टूबर को हुआ, जबकि शेष दो नाटकों का मंचन 1 और 2 नवंबर को शाम 7:00 बजे से किया जाएगा। सभी नाटकों की विशेषता यह है कि इनमें सभी किरदार महिलाओं ने निभाए हैं। मनीष डिंपी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शहर में रंगमंच की संस्कृति को पुनर्जीवित करना और नई पीढ़ी को थिएटर से जोड़ना है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:06 pm

लखनऊ में 20 रुपए में भरपेट भोजन स्टाल का शुभारंभ:माता खीर भवानी सेवा ट्रस्ट-आर्क ह्यूमन फ़ाउंडेशन की पहल, सस्ता खाना मिलेगा

अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लंगर चलाने वाली संस्था माता खीर भवानी सेवा ट्रस्ट और आर्क ह्यूमन फ़ाउंडेशन ने लखनऊ में कई स्थानों पर 20 रुपए में भरपेट भोजन के स्टॉल शुरू किए हैं। डॉक्टर राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के गेट नंबर 8 पर दुर्गा माता मंदिर के परिसर में ऐसे ही एक स्टॉल का उद्घाटन राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सिंह वत्स ने किया। उद्घाटन के अवसर पर वीरेन्द्र सिंह वत्स ने आयोजकों को जनहित के इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा- गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर माता खीर भवानी सेवा ट्रस्ट के प्रमुख जेपी मिश्र ने राज्य सूचना आयुक्त का स्वागत किया। 3 तस्वीरें देखिए... लखनऊ के कई इलाको में सेवा शुरू ये स्टाल प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। भोजन थाली में दाल-चावल, रोटी, सब्जी, सलाद और अचार शामिल होगा। संस्था के अन्य स्टाल मड़ियाँव थाना, गल्ला मंडी और गुडंबा थाने के पास भी संचालित हो रहे हैं। इस उद्घाटन कार्यक्रम में चमन सिंह, राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी, डॉ0 साहू, मोनू तिवारी, हर्ष वशिष्ठ, भास्कर सिंह, डॉ0 विकास साहू, कृष्ण प्रकाश ओझा, जगदीश मौर्या, कमलेश, अखिल गिरी, शिव प्रताप, सूरज, विवेक, नीलू सिंह, महक सिंह और दुर्गा मंदिर के पुजारी दुर्गेश पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:04 pm

लखनऊ में 'कल यात्रा ग्रुप' का कला प्रदर्शनी शुरू:तीन दिवसीय आयोजन में देशभर के कलाकार शामिल

लखनऊ के अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी में 'कल यात्रा ग्रुप' ने तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है। यह प्रदर्शनी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगी, जिसमें देशभर के 15 कलाकार अपनी कृतियों का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकार शकील अहमद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह आयोजन कला प्रेमियों के लिए रंगों और रचनात्मकता का संगम लेकर आया है। 15 कलाकारों की उत्कृष्ट कलाकृतियां प्रदर्शित इस प्रदर्शनी में देशभर के विभिन्न शहरों से आए 15 कलाकारों की उत्कृष्ट कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। इन कलाकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज, संस्कृति और जीवन के विविध पहलुओं को दर्शाया है। प्रतिभागियों में स्वप्न रॉय (कोलकाता), अनवर खान (पुडुचेरी), नीतू आहूजा व सुनील जांगिड़ (जयपुर), नीलम सिंह व श्रुति अग्रवाल (लखनऊ), डॉ. सीमा अलावा (इंदौर), तृप्ति सेठ व सिमरन सिंह (मुंबई), डॉ. पवन सैनी (मेरठ), वर्षा कुमारी विश्वकर्मा (गुजरात), वर्षा मिथुन निरंजन (सोलापुर), बिट्टू धोखे (पंचकूला) और किरण यादव (अमरोहा) शामिल हैं। कलाकारों ने अपनी कृतियों में स्टोन आर्ट, स्टिच आर्ट, ऑयल पेंटिंग, चारकोल और वॉटर कलर जैसी विभिन्न तकनीकों का प्रयोग किया है। प्रदर्शनी में पारंपरिक और आधुनिक कला शैलियों का सुंदर मिश्रण देखने को मिल रहा है, जो कला प्रेमियों को आकर्षित कर रहा है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:02 pm

मेरठ में बेटे की गिरफ्तारी पर मां ने किया हंगामा:गांजा बेचने के आरोप में पकड़ा गया था, चौकी के सामने किया प्रदर्शन

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने उसके बेटे को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह घटना माधवपुरम चौकी के सामने हुई। महिला, जिसकी पहचान अंजू के रूप में हुई है, चौकी के सामने सड़क पर लेट गई। उसने पुलिसकर्मियों पर अपने बेटे को गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाया। वहीं, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला भी गांजा बेचती है। पुलिस के अनुसार, महिला का गांजा बेचते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने बताया कि महिला की जांच की जा रही है और उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। माधवपुरम सेक्टर 3 के रहने वाले शिवम को शुक्रवार रात पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। शिवम की मां अंजू को बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद उसने यह प्रदर्शन किया। ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि पुलिस ने शिवम को गांजा बेचते हुए पकड़ा है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि शिवम की मां अंजू का भी गांजा बेचते हुए वीडियो वायरल हुआ था और इस मामले में अंजू पर भी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:02 pm

परतापुर पुलिस ने पकड़े 12 लाख के नकली वायर:नामी कंपनियों के फर्जी लेबल लगे थे, वाहन जब्त किया

मेरठ के परतापुर में पुलिस ने नकली बिजली वायर की तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। शुक्रवार देर रात परतापुर तिराहे के पास एक वाहन को रोककर तलाशी ली गई। इसमें नामी कंपनियों के फर्जी लेबल लगे वायर के दर्जनों बंडल बरामद हुए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद वायर पर क्रॉम्पटन, पोलीकैब, गोल्ड मेडल और वी-गार्ड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के लोगो और पैकिंग लगी थी, लेकिन वायर पूरी तरह नकली पाए गए। पुलिस ने वाहन चालक सिराजुद्दीन, निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद को हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया है कि ये नकली वायर दिल्ली और गाजियाबाद के गोदामों में तैयार किए जा रहे थे। इन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। संबंधित कंपनियों के लीगल एडवाइजर की शिकायत पर परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि यह गिरोह एक बड़े नेटवर्क के तहत काम कर रहा था। यह असली वायर की पैकिंग की हूबहू नकल कर ग्राहकों को धोखा दे रहा था। पुलिस अब इस फर्जी वायर सप्लाई रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इस नेटवर्क की जड़ें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र तक फैली हुई हैं। आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और भी कई खुलासे होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:00 pm

नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से लिया लोन:ज्वेलर्स ने तीन बार जांच की, फिर भी नहीं पकड़ पाए; कोर्ट के आदेश पर तीन पर केस दर्ज

ग्वालियर के डीडी नगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में एक महिला ने नकली सोना गिरवी रखकर 2.14 लाख रुपए का गोल्ड लोन ले लिया। बैंक ने सोने की जांच तीन बार कराई थी, लेकिन हर बार रिपोर्ट सही आई। महिला ने इसके बाद एक भी किस्त जमा नहीं की। जब बैंक ने सोने की दोबारा जांच कराई तो पता चला कि सोने पर 22 कैरेट की मोटी परत चढ़ी थी। पुलिस में लंबे समय तक सुनवाई न होने पर बैंक प्रबंधन ने कोर्ट का रुख किया, जहां से पांच साल बाद FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए गए। कैसे हुआ गोल्ड लोन का फर्जीवाड़ा महाराजपुरा दीनदयाल नगर निवासी पूनम सिरोलिया पत्नी योगेश सिरोलिया ने 30 सितंबर 2020 को इंडियन ओवरसीज बैंक, डीडी नगर शाखा से गोल्ड लोन के लिए आवेदन दिया था।बैंक ने गोल्ड की जांच के लिए अपने अनुबंधित ज्वेलर्स बीपी ज्वेलर्स को बुलाया। ज्वेलर सोमनाथ सोनी ने गहनों की जांच कर उन्हें 22 कैरेट हॉलमार्क वाला असली सोना बताया। इसके बाद बैंक ने पूनम को 2 लाख 14 हजार 800 रुपए का लोन स्वीकृत कर दिया। किस्त नहीं भरी तो खुला मामला लोन मिलने के बाद पूनम सिरोलिया ने एक भी किस्त जमा नहीं की। कई बार नोटिस देने के बावजूद जब भुगतान नहीं हुआ, तब बैंक प्रबंधन को शक हुआ।लोन की वसूली प्रक्रिया के दौरान जब गिरवी रखे सोने की दोबारा जांच कराई गई तो सोना नकली निकला। ज्वेलर्स ने बताया कि गहनों पर ऊपर से सोने की परत चढ़ाई गई थी और वास्तविक गुणवत्ता 16 कैरेट से भी कम थी। शिकायत पर पुलिस करती रही टालमटोल नकली सोना मिलने के बाद तत्कालीन बैंक मैनेजर ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने के लिए महाराजपुरा थाने में शिकायत दी।लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद बैंक अधिकारी ने पूनम सिरोलिया, बीपी ज्वेलर्स और उस समय लोन स्वीकृत करने वाले बैंक अधिकारी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर हुई FIR दर्ज लंबी सुनवाई के बाद गुरुवार को न्यायालय ने महाराजपुरा पुलिस को आदेशित किया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया जाए।आदेश मिलते ही पुलिस ने पूनम सिरोलिया, बीपी ज्वेलर्स और तत्कालीन गोल्ड लोन अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सब इंस्पेक्टर राजीव सिंह सोलंकी को जांच सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 11:00 pm

बागपत में दबंगों ने परिवार पर किया हमला:5 लोग घायल, घर में जबरन घुसने का प्रयास

बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना कस्बा में शुक्रवार की देर शाम एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस मारपीट में परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुराना कस्बा निवासी सीमा पत्नी आस मोहम्मद ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थीं। तभी पड़ोस के कुछ दबंग किस्म के लोग उनके घर में जबरन घुसने का प्रयास करने लगे। जब सीमा ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। सीमा को बचाने आए उनके सास-ससुर, ननद और भतीजी के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। इस हमले में परिवार के कुल पांच लोग घायल हुए। स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होती देख हमलावर मौके से भाग निकले। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:56 pm

लखनऊ में खाटू श्याम जन्मोत्सव:दो दिवसीय कार्यक्रम 1 और 2 नवंबर को आयोजित

लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में 1 और 2 नवंबर को श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह उत्सव कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी, देवउठनी एकादशी के अवसर पर मनाया जाता है। श्री श्याम परिवार के महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि खाटू श्याम जन्मोत्सव पर लाखों भक्त दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए इस वर्ष जन्मोत्सव दो दिनों तक मनाने का निर्णय लिया गया है। पहले दिन, 1 नवंबर को सुबह से ही भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस बार श्याम दरबार को विशेष रूप से भव्य और आकर्षक बनाया गया है। कोलकाता से आए कलाकारों ने समुद्री सीप और शंख का उपयोग करके एक अनूठा दरबार सजाया है। इस सजावट पर पिछले 17 दिनों से काम चल रहा है, जिसमें लगभग 10 क्विंटल समुद्री सीप और शंख का उपयोग किया गया है। समुद्र से निकले प्राकृतिक सीप, शंख और मोतियों से दरबार को सजाया गया है, जिसकी थीम 'समुद्री सीप, मोती और शंख दरबार' रखी गई है। कोलकाता से एंथोनीयम फूल और बेंगलुरु से अन्य खास फूल से सजाया गया मंदिर के कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि सजावट के लिए कोलकाता से एंथोनीयम फूल और बेंगलुरु से अन्य खास फूल मंगवाए गए हैं। दरबार में थर्माकोल और बांस की खपच्चियों का भी प्रयोग किया गया है। अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने जानकारी दी कि बाबा के वस्त्र भी सीप और शंख से तैयार किए जा रहे हैं। इस आयोजन बड़ी संख्या मे भक्तों की भागीदारी 1 नवंबर को जन्मोत्सव के अवसर पर मिश्री-मावे से बना 101 किलोग्राम का केक काटा जाएगा, जिसे भक्तों में वितरित किया जाएगा। पूरे दिन स्थानीय कलाकार श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। 2 नवंबर को पूनम दीदी भजन प्रस्तुत करेंगी। इसी दिन 200 परिवारों द्वारा बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। पिछले वर्ष लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, जबकि इस बार यह संख्या और अधिक होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:55 pm

शाजापुर में देव-दानव बने कलाकारों ने निकाला चल समारोह:रात 12 बजे कृष्ण के पुतले की पूजा होगी, गवली समाज करेगा हरण

शाजापुर में 272 साल पुरानी परंपरा का शुक्रवार रात निर्वहन किया जा रहा है। बालवीर हनुमान मंदिर से शुक्रवार रात 9 बजे चल समारोह शुरू हुआ, जिसमें देव और दानव बने कलाकारों ने रथ पर विराजमान होकर शहर में भ्रमण किया। इस समारोह में कलाकारों ने रूपांकन और वाक्य युद्ध की प्रस्तुतियां दीं। कृष्ण और उनके विरोधियों के बीच काल्पनिक संवादों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों ने मंच पर उछलकर संवाद प्रस्तुत किए, जिस पर दर्शक तालियों से प्रतिक्रिया देते रहे। प्रस्तुतियों में दमदार संवाद शामिल थे, जैसे अरे कन्हैया सुन...करते हैं लूट मार हम सिपाही कंस के... और अरे मामा...ग्वालों के पीछे कितने ही लग दिया जाए जोर, किंतु तुझसे ना मारा जाएगा ये माखन चोर। इन नाटकीय संवादों में व्यंग्य, वीरता और हास्य का समन्वय था, जिसका युवा और बुज़ुर्ग दोनों वर्गों ने खूब आनंद लिया। रात बारह बजे कृष्ण के पुतले की पूजा-अर्चना किया जाएगा। उसके बाद गवली समाज के सदस्य पारंपरिक रीति से पुतले को लाठी-डंडों से पुतले का प्रतीकात्मक हरण कर उसे नई सड़क स्थित गवली मोहल्ले लाया जाएगा। जहां पुतले का सिर टांगकर यह संदेश दिया जाएगा कि अत्याचार कितना भी बड़ा हो, अंततः अच्छाई की जीत होती है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:54 pm

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर लखनऊ में कार्यक्रम:एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज में पटेल के जीवन संघर्ष को बताया

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर लखनऊ के ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में तीन दिवसीय'सरदार@150' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग से हुआ, जिसमें सरदार पटेल के जीवन संघर्ष, नेतृत्व और एकता के प्रेरक प्रसंगों को विस्तार से दिखाया गया। भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने 'सरदार पटेल का राष्ट्र निर्माण में योगदान' विषय पर अपने विचार दमदार तरीके से प्रस्तुत किये। निर्णायक मंडल ने अरीबा, अपर्णा और अर्चिता को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए चुना। निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में दिखी देशभक्ति की झलक दूसरे दिन निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने सरदार पटेल की राष्ट्रीय एकता में भूमिका और स्वदेशी आंदोलन पर विचार साझा किए। निबंधों के लिए सुनैना, तनु सक्सेना और मुखी गुप्ता को सम्मानित किया गया। साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता में हिमांशी, अंशिका और मुखी को सर्वश्रेष्ठ चुना गया। निर्णायक टीम ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की। व्याख्यान से कार्यक्रम का हुआ समापन तीसरे दिन शिक्षिकाओं व छात्राओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति में माल्यार्पण किया। 'सरदार पटेल का जीवन एवं योगदान' विषय पर प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव व प्रो. निधि सिद्धार्थ ने व्याख्यान रखते हुए छात्राओं को उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने तथा राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में एनएसएस की दोनों इकाइयों की अधिकारी और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:52 pm

बदायूं में 11 पुलिसकर्मियों का तबादला:दो इंस्पेक्टर क्राइम, तीन दरोगा और 6 सिपाही हटाए गए

बदायूं में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने पुलिस विभाग में लगातार दूसरे दिन फेरबदल किया है। शुक्रवार को दो इंस्पेक्टर क्राइम, तीन उपनिरीक्षक और छह सिपाहियों सहित कुल 11 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया। इन तबादलों के तहत, कादरचौक थाने के इंस्पेक्टर क्राइम उरेन्द्रपाल सिंह को मूसाझाग का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया गया है। वहीं, नगर थाने के निरीक्षक बाबूराम गौतम को उसहैत का इंस्पेक्टर क्राइम नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह को मुजरिया से पुलिस लाइन भेजा गया है। प्रमोद कुमार को वजीरगंज से फैजगंज बेहटा और रामेश्वर सिंह को कुंवरगांव से उघैती थाने में नई तैनाती मिली है। इसी क्रम में पांच पुरुष सिपाहियों और एक महिला सिपाही का भी तबादला किया गया है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि यह कदम पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त, सक्रिय और संवेदनशील बनाने के लिए उठाया गया है, ताकि जिले में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:50 pm

इंदौर में फर्जी मेट्रिमोनियल कॉल सेंटर का खुलासा:हरियाणा पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा; 90 मोबाइल, 5 लैपटॉप जब्त, पुलिस साथ ले गई

इंदौर में एयरपोर्ट रोड पर चल रहे एक फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर का हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार देर शाम खुलासा किया। “Bharat Wedding Community Matrimonial” नाम से संचालित इस कॉल सेंटर के जरिए हरियाणा के एक युवक से लाखों रुपए की ठगी की गई थी। जींद साइबर पुलिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को धरदबोचा गया। मौके से 90 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप और 1.40 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। हरियाणा के युवक से की थी लाखों की ठगीडीसीपी कृष्णलाल चंदानी के अनुसार, जींद जिले के एक युवक ने शादी का झांसा देकर ठगी की शिकायत की थी। कॉल डिटेल जांच में लोकेशन इंदौर के कॉलोनी नगर स्थित आरती अपार्टमेंट (फ्लैट नंबर 302) की मिली। इसके बाद जींद साइबर टीम ने एरोड्रम पुलिस के सहयोग से दबिश दी। आरोपियों को हरियाणा ले गई पुलिसपकड़े गए आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में ठगी का जुर्म कबूल किया है। आगे की जांच के लिए इन्हें हरियाणा लेकर जाया गया है। नेटवर्क बड़ा होने की आशंका जींद और इंदौर पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने किन-किन राज्यों में कितने लोगों को निशाना बनाया और इस नेटवर्क की फंडिंग कौन करता था।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:47 pm

कारोबारी ने पिता की हत्या कर खुद जान दी:मथुरा में शराब पीने से रोका था; परिवार की कोलकाता में बीड़ी फैक्ट्री

मथुरा के वृंदावन में बीड़ी कारोबारी ने शराब पीने से टोकने पर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल और बेटे नरेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। मामला थाना कोतवाली वृंदावन इलाके के गौरा नगर कॉलोनी का है। सुरेश चंद्र बीड़ी के बड़े कारोबारी थे। दिनेश बीड़ी के नाम कारोबार है। उनका कई राज्यों में कारोबार फैला था। कोलकाता में फैक्ट्री है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के वक्त घर में मौजूद लोगों के बयान लिए गए हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 3 तस्वीरें देखिए... अब पूरा घटनाक्रम विस्तार से पढ़िए.... मामला थाना कोतवाली वृंदावन इलाके के गौरा नगर कॉलोनी का है। यहां सुरेश चंद्र अग्रवाल (75), पत्नी आशा (70) और अपने तीन बेटों के साथ रहते है। बड़े बेटे दिनेश ने नाम पर दिनेश बीड़ी के नाम से बड़ा कारोबार है। दिनेश अपनी पत्नी रश्मि और बच्चों के साथ कोलकाता में रहते है। बीड़ी की फैक्ट्री पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है। मंझला बेटा नरेश (50) भी यही कारोबार देखता था। वह अपनी पत्नी अंशु के साथ वृंदावन में रहता थ। उसके दो बच्चे हैं। बेटी श्रेया मुरादाबाद में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। बेटा शौर्य बैंगलोर में बीटेक कर रहा है। सबसे छोटा बेटा महेश अपनी पत्नी आशु और बेटा कृष्णा और बेटी रिया के साथ रहता है। इसके दोनों बच्चे बाहर पढ़ते हैं। पिस्टल से छाती में मारी गोलीआज रात 9 बजे घर पर नरेश शराब पीने जा रहा था। इस दौरान पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल ने नरेश को शराब पीने से मना किया। इसके दोनों में विवाद होने लगा। विवाद काफी बढ़ गया। गुस्से में आकर नरेश ने 32 बोर की पिस्टल से पिता सुरेश चंद अग्रवाल की छाती में गोली मार दी। गोली लगने से पिता घायल होकर वहीं पर गिर पड़े। यह देखकर नरेश घबरा गया। फिर नरेश ने अपनी उसी पिस्टल से खुद को भी कनपटी पर गोली मार ली। घायल होकर वह भी वहीं पर गिर पड़ा। पिस्टल लाइसेंसी है और नरेश के नाम पर है। परिजन दोनों घायलों को लेकर वृंदावन के राम कृष्ण मिशन अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल और बेटे नरेश अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। साथ ही अन्य जानकारी जुटाई है। बाप-बेटे में हुआ था झगड़ापरिजन राकेश अग्रवाल ने बताया- मेरे चाचा की उनके बेटे ने हत्या कर दी है। फिर खुद भी गोली मार ली है। घर पर बाप-बेटे में झगड़ा हुआ था। इसी दौरान यह घटना हो गई । वृदांवन के प्रसिद्ध उद्योगपति थे सुरेश चंद्र अग्रवाल व्यापारी नेता धनेंद्र अग्रवाल ने बताया- वृदांवन के प्रसिद्ध उद्योगपति दिनेश बीड़ी वाले के मालिक सुरेश चंद्र अग्रवाल और उनके बेटे नरेश की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नरेश ड्रिंक कर रहा था। उसके पापा ने रोका तो झगड़ा हो गया। झगड़े में उसने पिस्टल निकाल ली। पहले गोली पिता को मार दी। फिर खूद भी मार लिया। इनका कारोबार कम से कम 40 से 50 साल पुराना है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया- थाना वृदांवन के गौरा नगर मोहल्ले में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर खुद भी गोली मार ली है। दोनों में घर पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों के शवों को रामकृष्ण मिशन अस्पताल में लाया गया है। इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभी सभी कारणों की जांच की जा रही है। इन लोगों का दिनेश बीड़ी के नाम से बड़ा कारोबार है। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें... 'रवि किशन को गोली मार दूंगा, आओ बिहार':खेसारी के सपोर्टर ने दी धमकी; बोला- यादवों पर टिप्पणी करते हो, राम मंदिर गलत बना भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम और पता भी बताया। कहा, मैं बिहार के आरा जिले के जवनियां गांव का अजय कुमार यादव हूं। उसने RJD उम्मीदवार और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव व राम मंदिर का जिक्र करते हुए धमकाया। पढे़ं पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:37 pm

कानपुर में IPS के भाई से भिड़े सिपाही, अरेस्ट:खाना खाने के बाद घर के बाहर टहलने पर हुआ झगड़ा, महाराष्ट्र्र से मिलने आए थे

कानपुर में एक सिपाही ने खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे आईपीएस अधिकारी के भाई से अभद्रता कर दी। पीड़ित ने मामले की जानकारी भाई को दी। स्वरूप नगर समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस नशे में धुत पुलिसकर्मी को पकड़ने लगी तो उसने हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस सिपाही को थाने लेकर आई। फिर उसका मेडिकल कराया। मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होने के बाद मुकदमा दर्ज कर सिपाही को अरेस्ट कर लिया। डीसीपी ईस्ट के एस्कॉर्ट में तैनात चालक ने की अभद्रता एसीपी स्वरूपनगर के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी सुमित सुधाकर रामटेके लक्ष्मण बाग कालोनी स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। इन दिनों उनके रिश्ते के भाई महाराष्ट्र से उनसे मिलने आए हैं। गुरुवार देर रात वह खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे, तभी डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता के एस्कॉर्ट में तैनात चालक अंकुर अपने साथी प्रवीन के साथ शराबी पीकर परिसर में घूम रहा था। इसी बीच दोनों ने एसीपी के भाई के साथ अभद्रता कर दी। जब इस बात की जानकारी एसीपी को हुई, तो उन्होंने स्वरूप नगर पुलिस को भेजा। थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय के छुट्टी पर होने के कारण कार्यवाहक प्रभारी गोपीचंद्र के आदेश पर पुलिसकर्मी लक्ष्मण बाग कालोनी पहुंचे। साथी प्रवीन फरार हो गया जहां सिपाही अंकुर मौके पर ही मिल गया। बातचीत करने पर अंकुर ने कार्यवाहक प्रभारी गोपीचंद्र के साथ भी अभद्रता कर दी। तभी प्रवीन फरार हो गया। पुलिस अंकुर को थाने लाई। उसका मेडिकल कराया गया तो शराब की पुष्टि हुई। इस पर चौकी प्रभारी सौरभ सिंह की तहरीर पर अंकुर और प्रवीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि अंकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, प्रवीन की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:35 pm

लखनऊ में SIR पर BLOS की कार्यशाला:जिलाधिकारी विशाख जी बोले- हर मतदाता तक पहुंचें अधिकारी

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने की। इस अवसर पर आयोग के दिशा-निर्देशों, तकनीकी प्रक्रियाओं और फील्ड कार्य की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। हर मतदाता तक पहुंचे BLO, गणना प्रपत्र दो प्रतियों में दें कार्यशाला में जिलाधिकारी विशाख जी ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक मतदाता से सीधे संपर्क स्थापित करें। उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान BLOs को हर मतदाता को गणना प्रपत्र दो प्रतियों में उपलब्ध कराना होगा और प्रपत्र भरने में सहायता भी देनी होगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी मतदाता से कोई दस्तावेज नहीं लिया जाएगा। BLO केवल जानकारी एकत्र करेंगे और पात्र मतदाताओं के नाम, पते एवं विवरण का सत्यापन करेंगे। 27 अक्टूबर से शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग ने 27 अक्टूबर 2025 को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की थी, जिसके तहत प्रदेशभर में निर्वाचन नामावलियों के अद्यतन की प्रक्रिया चल रही है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित करना और नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ना है। लखनऊ जिले में इस अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लगातार फील्ड मॉनिटरिंग की जा रही है। तकनीकी पहलुओं और ऐप उपयोग पर दिया गया प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान निर्वाचन विभाग के विशेषज्ञों ने BLO/ECI Net मोबाइल एप्लिकेशन के उपयोग, डेटा अपडेट और ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों को बताया गया कि तकनीकी साधनों का सही उपयोग न केवल काम को तेज करेगा, बल्कि त्रुटिरहित डेटा सुनिश्चित करेगा।कार्यशाला में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों ने अपने प्रश्न और व्यावहारिक समस्याएं भी साझा कीं, जिनका समाधान जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारियों ने मौके पर ही किया। लखनऊ में मतदाता सूची अद्यतन को लेकर प्रशासन सक्रिय जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मतदाता सूची का अद्यतन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक BLO की जवाबदेही तय की गई है और समय-समय पर फील्ड निरीक्षण एवं प्रगति समीक्षा बैठकें भी की जाएंगी।उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के रूप में लें और ‘हर योग्य नागरिक पंजीकृत मतदाता’ के लक्ष्य को हासिल करें।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:33 pm

आवारा कुत्ते के काटने से 7 वर्षीय बालिका की मौत:खंडवा में दो महीने पहले पंजा मारा था; परिवार के 10 लोगों को लगाया एंटी रैबीज

खंडवा के इमलीपुरा स्थित शकर तालाब क्षेत्र में आवारा कुत्ते के काटने से शुक्रवार को 7 साल की बालिका की मौत हो गई। परिजन समझ ही नहीं पाए इस दौरान उसके पूरे शरीर में रैबीज हो गया। शरीर में झटके और मुंह से लार बहने के 12 घंटे के दौरान बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। शक्कर तालाब निवासी अर्शिन पिता शाहरुख कुरैशी (7) दो महीने पहले घर के बाहर खेल रही थी, तब आवारा कुत्तों ने बच्चों पर हमला करने से अफरा-तफरी मची। अर्शिन भी बाहर से अंदर की ओर घर में आई। तब उसकी दादी शहनाज बी ने अर्शिन के सिर में पेशानी पर चोट का निशान देखने पर बाहर बच्चों से पूछा तो उन्होंने कहा कि अर्शिन को कुत्ते ने हमारे सामने नहीं काटा। इसके बाद दादी ने चोट लगने वाली जगह पर चूना भर दिया। कुछ दिन बाद अर्शिन का जख्म सूख गया। डॉक्टर ने बताया- रैबीज शरीर में फैल गयाशहनाज बी ने बताया कि गुरुवार (30 अक्टूबर) की सुबह अर्शिन को झटके आने लगे। कुत्ते की तरह आवाज निकालने लगी तो हम लोग घबरा गए। डॉक्टर के पास लेकर गए तो उन्होंने पानी का गिलास बुलाया जिसमें अर्शिन ने झांककर देखा तो वह कुत्ते की आवाज निकालने लगी। उसके मुंह से लार भी बह रही थी। डॉक्टर ने चेकअप के बाद कहा कि बच्ची को रैबीज हो गया है। आपने काफी देरी कर दी पूरे शरीर में रैबीज फैल गया। अब भगवान ही बचा सकता है। बालिका को लेकर हम अपने घर पहुंच गए। वह काफी परेशान हो रही थी। चिल्ला रही थी उसे जैसे तैसे दिनभर संभालकर रखा। गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 1 बजे अर्शिन ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह बालिका को दफनाने के बाद डॉक्टरों को पूरा घटनाक्रम बताया तो उन्होंने परिवार के सभी 10 सदस्यों को एंटी रैबीज लगाने को कहा। सभी को जिला अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन लगाए गए।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:20 pm

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा:खलीलाबाद में एकता, अखंडता और सद्भाव का संदेश, शहर में निकाली गई शोभायात्रा

संतकबीर नगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को खलीलाबाद शहर में एक भव्य पदयात्रा और झांकी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और सद्भावना का संदेश देना था। पदयात्रा का शुभारंभ एचआर पीजी कॉलेज परिसर से हुआ। यहां प्रतिभागियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान के साथ यात्रा की शुरुआत की। तिरंगा झंडा और सरदार पटेल के चित्र लेकर लोग जय जय सरदार, भारत माता की जय और लौह पुरुष अमर रहें जैसे देशभक्ति नारों के साथ शहरभर में निकले।यह यात्रा शुगर मिल रोड, मोती तिराहा, बैंक चौराहा, गोला बाजार और मुखलिसपुर चौराहा होते हुए मेंहदावल बाईपास चौक तक पहुंची। वहां प्रतिभागियों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और अशोक स्तंभ पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया।इस आयोजन का आह्वान अपना दल (एस) के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित पटेल ने किया था। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, छात्र, युवा और सर्वसमाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहित पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों का विलय कर अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी। उन्होंने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर धनघटा विधायक गणेश चौहान, भाजपा नेता व ग्राम प्रधान कर्री कौशल चौधरी, सपा नेता अखिलेश चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुबोध चंद्र यादव, ग्राम प्रधान रमेश चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, छात्र और महिलाएं उपस्थित रहीं। नगर पालिका खलीलाबाद के चेयरमैन जगत जायसवाल, राम जनक चौधरी, राजेश चौधरी, गिरजेश चौधरी, विशाल चौधरी, कृष्णा चौधरी, आशुतोष कुमार, गोलू पटेल, अभिषेक चौधरी, जितेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:10 pm

आसमान में उड़ते प्लेन से महिला यात्री का बैग चोरी:लैपटॉप भी गायब, बेंगलुरु से आगरा आ रही थी इंडिगो फ्लाइट

बेंगलुरु से आगरा आ रहे इंडिगो कंपनी के विमान से उड़ान के दौरान ही एक महिला यात्री का बैग चोरी हो गया। बैंग में महिला पैसेंजर का लैपटाप भी था। आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर फ्लाइट के आने पर पैसेंजर को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने एयरलाइन कंपनी के कर्मचारियों को जानकारी दी। बैग नहीं मिलने पर पीड़िता ने थाना शाहगंज में केस दर्ज कराया। पुलिस छानबीन में जुट गई है, विमान कंपनी से यात्रियों का विवरण आदि मांगा गया है। अब जानिए पूरा मामलाबेलनगंज निवासी आकांक्षा गोयल ने थाना शाहगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आकांक्षा ने बताया- 28 अक्टूबर को मैं इंडिगो कंपनी की उड़ान संख्या 6E941 से बेंगलुरु से आगरा आई थीं। मेरा पीएनआर नंबर ईवाईडी6एनके और सीट संख्या 37ई थी। लैपटॉप में कंपनी का महत्वपूर्ण डेटाहवाई जहाज में अपना काले रंग का बैग सीट के ऊपर केबिन में रखा था। आगरा आने पर केबिन से बैग गायब था। यह देख मैं घबरा गईं। बैग लैपटॉप भी था। लैपटॉप में कंपनी का महत्वपूर्ण डेटा था। मैंने पहले बैग की जहाज में ही तलाश की। सहयात्रियों से बैग के बारे में पूछा। एयरलाइंस कर्मचारियों से बैग गायब होने की शिकायत की। बैग का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मैंने शाहगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे। एयरपोर्ट सुरक्षा से फुटेज मुहैया कराने के लिए कहा गया है। ऊपर वाले केबिन में रखा था बैगडीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया- थाना छत्ता के बेलनगंज की रहने वाली आकांक्षा गोयल एक निजी कंपनी में नौैकरी करती हैं। 28 अक्तूबर को वह बंगलुरू से आगरा आ रही थीं। हवाई जहाज के उड़ान भरने से पहले उन्होंने अपना काले रंग का बैग अपनी सीट के ऊपर वाले केबिन में रख दिया था। बैग में लैपटाप भी था। आगरा पहुंचने पर उनका बैग गायब था। शिकायत पर एयरलाइन के कर्मचारियों ने भी तलाश की, लेकिन बैग नहीं मिल सका। जब उन्होंने इंडिगो के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि आगमन के समय ली गई वीडियो रिकॉर्डिंग, जिसमें सभी यात्री दिखाई दे रहे हैं, पुलिस अधिकारियों के मांगने पर उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी यात्रियों के संपर्क नंबर भी दे दिए जाएंगे। ----------------- ये खबर भी पढ़ें... वाराणसी में इंडिगो पायलट का मेडे कॉल, फ्यूल लीक हुआ:4 मिनट में इमरजेंसी लैंडिंग; कोलकाता से श्रीनगर जा रहा था विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर बुधवार की शाम इंडिगो एयरलाइंस के विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान का फ्यूल लीक होने लगा। उस वक्त विमान करीब 36000 फीट ऊंचाई पर उड़ रहा था। पायलट ने वाराणसी सीमा में घुसते ही ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को मेडे मैसेज दिया और फिर लैंडिंग की बात कही। पढे़ं पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 10:01 pm

मैनपुरी में खेत पर गई युवती से छेड़छाड़:विरोध करने पर भाई के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी दी

मैनपुरी में खेत पर गई युवती के साथ चार युवकों द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की दादी ने इस संबंध में थाना कुरावली में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। मामला कुरावली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मामला शुक्रवार सुबह का है। जानकारी के अनुसार, युवती खेत में गई थी। इसी दौरान गांव के ही चार युवक पहुंच गए। आरोप है कि युवकों ने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो सभी ने न केवल अभद्रता की, बल्कि जातिसूचक गालियां भी दीं। पीड़िता ने किसी तरह अपने भाई को सूचना दी। जब भाई मौके पर पहुंचा, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया और दोनों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जाते-जाते उन्होंने परिवार को धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार दहशत में है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। तथ्य स्पष्ट होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:56 pm

सरदार पटेल जयंती पर डांगी समाज ने निकाली वाहन रैली:वल्लभनगर में विधायक उदयलाल डांगी ने दिखाई हरी झंडी

वल्लभनगर में शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर डांगी समाज द्वारा एक वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को विधायक उदयलाल डांगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें बड़ी संख्या में समाज के युवा, महिलाएं और अन्य सदस्य शामिल हुए। रैली वल्लभनगर के भोपालपुर चौराहा से शुरू हुई। यह मुख्य बाजार, कुलमियों का चौराहा और डांगियों का चौराहा सहित विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए निर्धारित समापन स्थल पर पहुंची। इस अवसर पर विधायक उदयलाल डांगी ने सरदार पटेल के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने लगभग 562 रियासतों का एकीकरण कर 'अखंड भारत' के सपने को साकार किया था। विधायक ने वल्लभनगर क्षेत्र से सरदार पटेल के जुड़ाव को भी रेखांकित किया। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल का योगदान हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:55 pm

बैतूल में कैंसर जांच, जागरूकता शिविर लगा:संभावित मरीजों की जांच की गई, समिति स्कूलों में भी चलाएगी अभियान

रेडक्रॉस सोसायटी और मां शारदा सहायता समिति ने शुक्रवार को सिटी हॉस्पिटल बैतूल में एक कैंसर रोग निदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का शुभारंभ आमला-सारणी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. विपुल गुप्ता, नगर पालिका परिषद बैतूल की अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने किया। शिविर में बैतूल जिले के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपचार के लिए पहुंचे। डॉ. विपुल गुप्ता ने कैंसर से बचाव के तरीके साझा किए और कहा कि कैंसर पर खुलकर बात होनी चाहिए। उन्होंने बैतूल को कैंसर मुक्त बनाने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया और भविष्य में भी शिविरों के लिए अपनी सहमति दी। विधायक डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि बैतूल एक आदिवासी बहुल जिला है, इसलिए ऐसे शिविरों का आयोजन सामाजिक संगठनों द्वारा हर महीने किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर डॉ. अरुण जयसिंगपुरे ने भी कैंसर पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। कैंसर जागरूकता अभियान को एक मिशन बनाने के उद्देश्य से अब मां शारदा सहायता समिति स्कूलों में भी बच्चों को जागरूक करेगी। संस्था के शैलेंद्र बिहारिया और अनंत तिवारी ने बताया कि बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही, 'बालहट पन्नी मुक्त परिवार' कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा परिवारों में प्लास्टिक पन्नी के उपयोग को रोकने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी। कार्यक्रम के अंत में हिमांशु सोनी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:54 pm

वन विभाग की बाबू को कार सवारों ने टक्कर मारी:हादसे में महिला कर्मचारी का भाई घायल, आरोपी युवक कार छोड़कर भागे

मेरठ में भाई के साथ घर लौट रही वन विभाग की महिला कर्मचारी को कार सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही भागे राजीव गांधी नगर जेल चुंगी निवासी अनीता वन विभाग में क्लर्क हैं। शुक्रवार शाम अनीता को भाई राहुल ऑफिस से लेने पहुंचा। दोनों बाइक से घर के लिए चल दिए। जैसे ही उनकी बाइक सर्किट हाउस से थोड़ा आगे पहुंची, तभी सामने से आई तेज रफ्तार कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अनीता और राहुल दूर जाकर गिरे। कार चालक ने भी ब्रेक लगा दिए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। कार में चार युवक सवार थे। कुछ लोगों ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो युवक उनसे उलझ गए। इसके बाद भीड़ ने भी उनका विरोध कर दिया और पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गए। आरोपी कार सवार युवक नशे में थे। घायलों को अस्पताल में कराया भर्तीहादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सब इंस्पेक्टर सौरभ तिवारी ने तत्काल दोनों घायलों को लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि चोट अनीता और राहुल दोनों को आई थी। लेकिन राहुल को ज्यादा गंभीर चोट लगी थी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस की माने तो राहुल की नाक से ब्लीडिंग हो रही थी। हाथ, पैर और सिर में भी चोट थी। जबकि अनीता को ज्यादा चोट नहीं आई थी। आरोपियों की कार को लिया कब्जे मेंइंस्पेक्टर सिविल लाइन सौरभ शुक्ला ने बताया कि आरोपी युवकों की कार को कब्जे में ले लिया गया है। यह कार जागृति विहार निवासी जितेंद्र सिंह के नाम रजिस्टर्ड है। जो नंबर इस पर दर्ज है, उसकी इनकमिंग कॉल बंद चल रही है। मामले में तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायलों के परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। बाइक भी थाने में खड़ी करा ली गई है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:53 pm

सिर पर वार कर मां-बेटे ने पिता का किया मर्डर:दोनों से चल रहा था विवाद, खेत के बाडे में अकेला रहता था; 7 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र में डुंगरिया कला गांव में बेटे और पत्नी ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे और पत्नी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी अजमेर ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने बताया-मंगलवार को पुष्कर पास कडेल ग्राम पंचायत के डूंगरिया कला गांव में एक शव मिला। शव की पहचान नंदाराम मेघवाल(50) के रुप में हुई। जांच में सामने आया कि नंदाराम का लंबे समय से अपनी पत्नी और बच्चों से विवाद चल रहा था। पत्नी पुष्पा देवी बच्चों के साथ पुष्कर में रहती थी, जबकि नंदाराम डुंगरिया कला में अकेले रहता था। रामचंद्र चौधरी ने बताया-हत्या के मामले में मृतक के पुत्र कुनाल (19), पत्नी पुष्पा देवी (39), और पुष्पा के कथित पुरुष मित्र महेन्द्र खत्री (28), लेखराज रावत (20), धनराज (19), राहुल मेहरा (23) और जितेन्द्र कहार (19) को भी हिरासत में लिया गया है। खेत पर अकेला रहता था नंदा रामजिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह ने बताया-नंदा राम मेघवाल का पत्नी और बेटे के साथ झगड़ा चल रहा था। पत्नी पुष्पा अपने दो बेटे और एक बेटी के साथ पुष्कर में किराए के मकान में रहती हैं। तीनों बच्चे अविवाहिता है। डूंगरिया कला में नंदा राम सरकार द्वारा बकरी पालन के लिए बनाकर दिए बाड़े में खेत पर अकेला रह रहा था। एक साल पहले पत्नी ने परेशान करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। समझाइश के बाद ये दोनों अलग-अलग रहने लग गए थे। 3-4 दिन पहले पत्नी पुष्पा और बेटा कुणाल गांव आए थे। इस दौरान इनके बीच फिर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हत्या से कुछ घंटे पहले ही नंदाराम ने अपने पिता मंगाराम मेघवाल के साथ पुष्कर थाने पहुंचकर सुरक्षा की मांग की थी। उनके पिता ने बताया कि बेटे ने अनहोनी की आशंका जताई थी। दो फरार आरोपियों की तलाश जारीडीएसपी रामचंद्र चौधरी ने बताया- सभी आरोपी साजिश के तहत नंदाराम की हत्या में शामिल थे। इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मामले की जांच पीसांगन थाना पुलिस कर रही है। ........ यह भी पढ़ें एक दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई, दूसरे दिन मिला शव:पत्नी-बच्चों के साथ था विवाद; जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था, बेटा डिटेन अजमेर के पुष्कर के डूंगरिया कला गांव में बुधवार सुबह 10 बजे एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक ने मंगलवार को ही पुष्कर थाने में पत्नी और बेटे के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने को लेकर मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में मृतक ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। अब अगले दिन उसका शव खेत में मिला है। पुलिस ने बेटे को डिटेन किया है। जिसका सीसीटीवी सामने आया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:52 pm

एटा में नाबालिग से गैंगरेप, किशोरी गर्भवती:आरोपियों पर परिवार को जलाने की धमकी देने का आरोप, FIR दर्ज

एटा में एक नाबालिग किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। दो नाबालिग पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप है। किशोरी के गर्भवती होने के बाद यह घटना उजागर हुई। आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर किशोरी के पूरे परिवार को जलाकर मारने की धमकी भी दी थी। यह घटना लगभग तीन महीने पहले हुई थी। किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे डॉक्टर को दिखाया। जहां जांच में उसके गर्भवती होने का पता चला। इसके बाद किशोरी ने अपने साथ हुई पूरी वारदात बताई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए। किशोरी के बयान के आधार पर परिवार ने निधौलीकलां थाने में दो किशोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया। मामले में आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी कुछ समय से गुमसुम रह रही थी। उसकी तबीयत भी खराब थी। बुधवार को डॉक्टर के पास ले जाने पर उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ। पूछताछ में बेटी ने बताया कि आरोपियों की धमकी के डर से वह अब तक चुप थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:42 pm

गोंडा में 98.25 लाख रुपए की पकड़ी जीएसटी चोरी:फर्म का अनुबंध निलंबित, वित्तीय हेरफेर मिलने पर मुकदमा दर्ज

गोंडा में राज्य कर विभाग ने जांच के दौरान 98 लाख 25 हजार 190 रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है इस बड़े पैमाने पर हुई चोरी के बाद विभाग ने फर्म का अनुबंध निलंबित कर दिया है और वित्तीय हेरफेर के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। राज्य कर विभाग खंड चार के उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को एक गोपनीय शिकायत पर कार्रवाई की। उन्होंने कौड़िया कस्बा आर्यनगर छितौनी स्थित मनोज कुमार की फर्म 'सर्वश्री कुमार इंटरप्राइजेज' की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान फर्म के लेनदेन में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। पता चला कि फर्म ने ऐसी इकाइयों के साथ वित्तीय लेनदेन किया था, जिनका कोई अस्तित्व नहीं था या जिनके मालिकों ने अपना पंजीकरण रद्द कर दिया था।उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि फर्म ने 4 करोड़ 96 लाख 32 हजार 501 रुपए की आउटवर्ड सप्लाई घोषित की थी, जिसके माध्यम से 98 लाख 25 हजार 190 रुपए की जीएसटी चोरी की गई। इस मामले में 'सर्वश्री कुमार इंटरप्राइजेज' के प्रोपराइटर मनोज कुमार के खिलाफ कौड़िया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कौड़िया थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने पुष्टि की कि राज्य कर विभाग के उपायुक्त सुरेंद्र कुमार की तहरीर पर मनोज कुमार के खिलाफ जीएसटी चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना आर्यनगर चौकी प्रभारी अरुण द्विवेदी को सौंपी गई है। जांच के लिए विभाग से साक्ष्य भी मांगे गए हैं।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:40 pm

संभल में ट्रैक्टर की टक्कर से दो मजदूरों की मौत:खेत से निकले ट्रैक्टर ने बाइक को रौंदा, एंबुलेंस देर से आने का आरोप

संभल में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। रहोली और अल्हैदादपुर चंपू गांव के बीच खेत से अचानक निकले एक ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय संजीव यादव और 39 वर्षीय गिरिराज के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस पहुंचने में देरी के कारण एक घायल मजदूर की जान नहीं बचाई जा सकी। संजीव यादव और गिरिराज चंदौसी से मजदूरी कर अपने गांव चितौरा, थाना कुढ़फतेहगढ़ लौट रहे थे। शाम करीब 6 बजे कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में उनकी बाइक को खेत से अचानक सड़क पर आए ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। संजीव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। टक्कर के बाद गिरिराज गंभीर रूप से घायल होकर तड़पते रहे। राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि एक घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद परिजन करीब 7 बजे गिरिराज को बाइक पर बिठाकर चंदौसी सीएचसी ले गए, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि यदि समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो गिरिराज की जान बचाई जा सकती थी। मृतक संजीव अपने पीछे पत्नी पार्वती, बेटी शिवी और बेटे शिवम को छोड़ा हैं। वहीं, गिरिराज के परिवार में पत्नी सुनिता और चार बच्चे जीतन, जितेंद्र, विवेक और काजू हैं। दोनों मजदूर अपने परिवार का पालन-पोषण मेहनत-मजदूरी करके करते थे। थाना लोकेन्द्र त्यागी ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:38 pm

दुधवा टाइगर रिजर्व में इको टूरिज्म दरें बढ़ीं:प्रवेश शुल्क और गैंडा देखने के अब ₹250 और ₹200 प्रति व्यक्ति

लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के इको-टूरिज्म की दरें बढ़ा दी गई हैं। दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन की 5वीं शासी निकाय बैठक में यह फैसला लिया गया। शुक्रवार को दुधवा पर्यटन परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना ने की। इसमें विभाग के शीर्ष अधिकारी, फाउंडेशन के सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग के उप निदेशक जगदीश आर द्वारा पर्यटन दरों में आंशिक संशोधन का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिली। नई दरों के अनुसार, प्रवेश शुल्क ₹200 से बढ़ाकर ₹250 कर दिया गया है। गैंडा दर्शन शुल्क ₹150 से बढ़ाकर ₹200 प्रति व्यक्ति और सामान्य कैमरा शुल्क ₹100 से बढ़ाकर ₹200 किया गया है। किशनपुर वन्य जीव विहार में स्कूली बच्चों के वाहनों को वनमार्ग शुल्क से मुक्त रखा गया है। मंत्री अरुण सक्सेना ने दुधवा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन विकास को संतुलित रूप से आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने सुहेली नदी की डिसिल्टिंग का काम जल्द पूरा करने और वन निगम के साथ मिलकर पर्यटन व्यवस्थाओं को पूरी तरह ऑनलाइन करने के निर्देश भी दिए। बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी (उत्तर खीरी वन प्रभाग) और दुधवा टाइगर रिजर्व की उप निदेशक (बफर जोन) कीर्ति चौधरी ने किया। इस दौरान कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, वन निगम और दुधवा टाइगर रिजर्व द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक, पर्यटन टीजर और वेबसाइट का विमोचन भी किया गया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) अनुराधा वैमुरी ने दुधवा की जैवविविधता, वेटलैंड और ग्रासलैंड संरक्षण की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रमुख सचिव (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन) अनिल कुमार ने पर्यटन विकास और वन्य जीव आधारित फिल्मों व सेमिनारों के आयोजन की आवश्यकता बताई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि दुधवा में विकास कार्यों को कैम्पा परियोजना के तहत तेजी से लागू किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:35 pm

हरदोई में सिर कूचलकर बुजुर्ग की हत्या:मौके से कुल्हाड़ी, ईंट और खून से सनी लकड़ी बरामद, सड़क किनारे मिला शव

हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव में शुक्रवार रात एक बुजुर्ग की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय इंद्रपाल उर्फ भूरा पुत्र मन्नालाल के रूप में हुई है, जो पलिया गांव के ही निवासी थे। घटनास्थल से पुलिस ने एक कुल्हाड़ी, डंडा, एक ईंट और खून से सनी लकड़ी की एक तख्ती बरामद की है। मृतक के पुत्र सुरजीत ने पुलिस को बताया कि उनके पिता प्रतिदिन खाना खाने के बाद अपनी परचून की दुकान पर चले जाते थे और रात वहीं बिताते थे। शुक्रवार शाम लगभग सात बजे वे घर से निकले थे। इसके बाद उनका शव सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या के पीछे रुपये के लेन-देन का विवाद बताया है। उनका कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति पर मृतक के रुपये उधार थे, जिसे लेकर पहले भी कई बार कहासुनी हुई थी। मृतक के दो बेटे सुरजीत और प्रदीप तथा दो बेटियां ज्योति और रंजना हैं। घटना की सूचना मिलते ही हरपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:34 pm

सारंगढ़ में 140 धर्मांतरित लोगों की घर वापसी:प्रबल प्रताप ने पैर पखारकर किया स्वागत, युवाओं को धर्म-संस्कृति के लिए एकजुट होने का संदेश दिया

सारंगढ़ में सोमवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की मौजूदगी में 140 धर्मांतरित लोगों ने फिर सनातन धर्म अपना लिया। कार्यक्रम में अजय उपाध्याय महाराज के उपस्थिति में घर वापसी संपन्न हुई। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सभी 140 लोगों के पैर पखारकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रबल सिंह जूदेव ने कहा कि मां समलेश्वरी की इस पवित्र भूमि पर आज धर्म की पुनःस्थापना का गौरवशाली क्षण है। सनातन धर्म केवल आस्था नहीं, बल्कि जीवन जीने की उत्कृष्ट पद्धति है, जो प्रेम, समरसता और सत्य के मार्ग पर चलना सिखाती है। कार्तिक उरांव को समर्पित घर वापसी उन्होंने कहा कि यह घर वापसी कार्तिक उरांव जी को समर्पित है, जिन्होंने जनजातीय समाज की संस्कृति और अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। प्रबल सिंह जूदेव ने आगे कहा कि उनके पिता दिलीप सिंह जूदेव द्वारा शुरू किया गया घर वापसी अभियान हमारे जीवन का आधार है। यह केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का कार्य है। इस अवसर पर घर वापसी संयोजिका अंजू गबेल ने युवाओं से धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय भूषण पांडेय, अध्यक्ष जिला पंचायत सारंगढ़ ने की। मुख्य मंच पर राजकुमार चौधरी (प्रांत प्रमुख धर्मजागरण), पूर्व विधायक केराबाई मनहर, ज्योति पटेल (भाजपा जिलाध्यक्ष), मेहर बाई नायक, मुक्ता वर्मा, उषाकला रेख बाई रामनामी, गुलाराम रामनामी और आचार्य श्रीराम भगत रामनामी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अमित गोगले ने किया और आयोजन में रवि तिवारी, किशन गुप्ता, इशांत शर्मा, धीरज सिंह सहित कई युवाओं का सहयोग रहा।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:33 pm

शंकरगढ़ हिल्स पर व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक:एनजीटी ने देवास नगर वन क्षेत्र में दिए संरक्षण के निर्देश

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने देवास जिले के शंकरगढ़ नगर वन क्षेत्र को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। अधिकरण ने मध्य प्रदेश शासन को निर्देश दिए हैं कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पर्यटन, मनोरंजन या व्यावसायिक गतिविधि नहीं की जाएगी। एनजीटी ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य शंकरगढ़ की हरियाली, जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखना है। साथ ही स्थानीय जनता की भागीदारी से वृक्षारोपण और संरक्षण कार्यों को जारी रखने पर बल दिया गया है। पर्यटन विभाग को दी गई थी 50 हेक्टेयर भूमि वर्ष 2022 में कलेक्टर देवास द्वारा शंकरगढ़ हिल्स की करीब 50.292 हेक्टेयर भूमि (खसरा नंबर 404, 449 और 450) पर्यटन विभाग को हस्तांतरित की गई थी। इसके बाद यह चर्चा शुरू हुई थी कि इस क्षेत्र में मनोरंजन पार्क, फिल्म सिटी और अन्य व्यावसायिक परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं। यह निर्णय एनजीटी के पूर्व आदेश के विपरीत था, जिसमें शंकरगढ़ क्षेत्र को वन संरक्षण और पुनर्स्थापन के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए थे। वर्षों पहले इसी पहाड़ी पर खनन गतिविधियां रोकी गई थीं, जिसके बाद स्थानीय समुदाय, वन विभाग और ‘ग्रीन आर्मी’ टीम ने इसे एक हरा-भरा नगर वन बना दिया था। नागरिकों ने जताया विरोध भूमि हस्तांतरण के बाद जब यह खबर सामने आई कि पर्यटन विभाग यहां व्यावसायिक परियोजनाएं लाने की तैयारी में है, तो स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश फैल गया। इन्हीं नागरिकों की भावना को आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण कार्यकर्ता समरजीत जाधव ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण में याचिका दायर की। उन्होंने मांग की कि यह भूमि पर्यटन विभाग से वापस लेकर वन विभाग को सौंपी जाए और शंकरगढ़ हिल्स के संरक्षण के लिए ठोस दिशा-निर्देश दिए जाएं। शासन ने परियोजना रद्द करने की जानकारी दी सुनवाई के दौरान राज्य शासन ने न्यायाधिकरण को बताया कि वह अब पर्यटन परियोजना को रद्द कर रहा है। कलेक्टर देवास ने पर्यटन विभाग को दी गई भूमि वापस राजस्व विभाग में हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भेजा है। एनजीटी ने इस पर आदेश देते हुए कहा कि शासन इस भूमि पर वन की स्थिति बनाए रखेगा और शंकरगढ़ नगर वन क्षेत्र में किसी भी गैर-वन गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही न्यायाधिकरण ने शंकरगढ़ हिल्स के पारिस्थितिक पुनर्स्थापन, मिट्टी और नमी संरक्षण कार्यों को जारी रखने के निर्देश भी दिए। स्थानीय लोगों में फैसले के बाद संतोष इस मामले की पैरवी अधिवक्ता डॉ. सुदेश वाघमारे और अधिवक्ता ओम शंकर श्रीवास्तव ने की। उन्होंने शंकरगढ़ हिल्स के पर्यावरणीय और सामाजिक महत्व को न्यायाधिकरण के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। एनजीटी के इस फैसले से स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों और ग्रामीणों में संतोष की भावना है, जिन्होंने वर्षों की मेहनत से इस क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित किया था। अब शंकरगढ़ हिल्स एक संरक्षित नगर वन के रूप में अपनी पहचान बनाए रखेगा।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:30 pm

बाप पार्टी नेताओं सहित 29 आरोपियों की जमानत खारिज:नेशनल हाईवे जाम करने और पुलिस पर पथराव का मामला, सायरा थाना क्षेत्र का मामला

रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद नेशनल हाईवे जाम करने और पुलिस पर पथराव करने के मामले में उदयपुर कोर्ट ने बाप पार्टी नेताओं सहित सभी 29 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। मामला उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले का है। लोक अभियोजक पृथ्वीराज ने बताया कि अदालत में उनकी तरफ बताया ​गया कि आरोपियों का यह कदम कानून व्यवस्था के लिए चुनौतिपूर्ण था। शव को रोड पर रखकर नेशनल हाईवे जाम करते हुए अगर कोई अनुशासहीनता करेगा तो कानून उसे जरूर सजा देगा। बता दें, इसमें बाप पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे रामहरी मीणा और राजकुमार सहित 29 आरोपी शामिल हैं। युवक की मौत के बाद नेशनल हाईवे किया था जाम23 अक्टूबर को उदयपुर के कटार ग्राम पंचायत में बरवाड़ा हाईवे पर हादसा हुआ। मृतक अंबालाल गमेती दोपहर को मजदूरी करने जा रहा था। तभी पीछे से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके से कार ड्राइवर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया। इसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने रोड जाम कर दिया था। पुलिस ने समझाइश करते हुए उन्हें रोड से उठाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा था। पुलिस ने मामले में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और 52 वाहन जब्त किए थे।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:29 pm

मथुरा में एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत:दवाई लेने जा रहा था, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। महेश नामक यह व्यक्ति दवाई लेने जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, हताना निवासी महेश पुत्र राधाचरण शुक्रवार सुबह अपनी खराब तबीयत के कारण कोसीकला दवाई लेने जा रहे थे। जब वह नंदगांव रोड पर पैदल चल रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से महेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर बरसाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल महेश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद महेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक के भाई केशव ने बताया कि महेश सुबह घर से दवाई लेने निकले थे। परिवार में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। महेश अपने पीछे पत्नी और बच्चे छोड़ गए हैं। बरसाना थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन की पहचान कर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:26 pm

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 400 मरीजों का चेकअप:85 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित, हड्डी रोग के 90 लोगों को दी दवाइयां

किशनगढ़बास में पूज्य सिंधी पंचायत और जीव कल्याण सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को संत कंवरराम हरि मंदिर परिसर में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 400 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 85 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इसके अलावा, ईएनटी विभाग में 120 और हड्डी रोग विशेषज्ञों द्वारा 90 मरीजों की जांच कर परामर्श व दवाइयां प्रदान की गईं। शिविर का उद्घाटन सुबह 9:30 बजे भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश सिंधल और अधिशाषी अधिकारी राहुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने पूज्य सिंधी पंचायत को संत कंवर राम हरि मंदिर का पट्टा सौंपा। साथ ही, सात अन्य समाजसेवियों को भी पट्टे प्रदान किए गए। बहरोड़ के मिश्री देवी आई हॉस्पिटल की टीम ने शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चिन्हित किए गए 85 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन 4 नवंबर को मिश्री देवी आई हॉस्पिटल, बहरोड़ में निशुल्क किए जाएंगे। अस्पताल द्वारा मरीजों को लाने-ले जाने, ऑपरेशन, दवाइयां और चश्मे सहित सभी आवश्यक सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी। जीव कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार केसवानी के नेतृत्व में डॉ. बालाजी पुन्नी, डॉ. विजयपाल यादव, डॉ. गीत गुप्ता, डॉ. रुबी गुप्ता, डॉ. योगेश, डॉ. अरुण कुमार और डॉ. रमेश कुमार सहित कई चिकित्सकों ने शिविर में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर सिंधी समाज के मुखी गोकुलदास मृगवानी, बाबा बाबूलाल चंदनानी, दर्शनलाल बत्रा, रूपचंद बत्रा, नेभराज बत्रा, प्रभुदयाल चंदनानी, परमानंद लखयाणी, सरपंच गणेश भूटानी, राजा मोरवानी, संदीप वलेचा, मनीष भूटानी, संजय बजाज और मुरलीधर बच्चानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं सेवादार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का फूलमालाओं और कंबल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। प्रवक्ता सुनील बतरा ने बताया कि समाज सेवा और जनकल्याण के ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:23 pm

टीकमगढ़ में श्रीराम कथा में पहुंचे रावतपुरा सरकार:राम जानकी मंदिर में की पूजा, बुंदेलखंड पीठाधीश्वर ने सुनाया भरत मिलाप प्रसंग

टीकमगढ़ के प्राचीन नजरबाग मंदिर में श्रीराम कथा का आयोजन जारी है। शुक्रवार रात संत श्री रविशंकर महाराज (रावतपुरा सरकार) कथा में पहुंचे। उन्होंने प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और लगभग एक घंटे तक कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर संत रविशंकर महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम की महिमा अनंत है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों में प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। हमें भी मिलजुल कर रहना चाहिए और घर, परिवार, समाज तथा प्रकृति के प्रति दया का भाव रखना चाहिए। श्रीराम कथा में बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज ने भगवान श्रीराम के वन गमन और भरत मिलाप का प्रसंग सुनाया। महाराज ने बताया कि प्रेम के वशीभूत होकर भगवान श्रीराम गंगा के किनारे केवट से निवेदन करते हैं। जिन भगवान ने दो पग में संपूर्ण ब्रह्मांड को नाप लिया था, वे गंगा पार जाने के लिए केवट से नाव मांग रहे थे। केवट ने भगवान से कहा कि वह उन्हें तभी नाव में चढ़ने देगा जब उनके चरण धो लेगा। उसने तर्क दिया कि भगवान के चरणों की रज में मनुष्य बनाने वाला जादू है। यदि उसकी नाव मनुष्य बन गई तो उसके परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। भगवान के चरणों को केवट ने धोया महंत सीताराम दास महाराज ने कहा कि जिन भगवान के चरणों को धोने का अवसर ब्रह्मा जी या जनक जी को मिला था, आज उन्हीं चरणों को धोने के लिए केवट कह रहा था। भगवान को भी प्रेम के वशीभूत होकर केवट को चरण धोने की अनुमति देनी पड़ी। केवट ने भगवान के चरणों को धोकर चरणामृत पान किया और उन्हें गंगा पार कराया।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:20 pm

BJP MLA संजय पाठक की बढ़ी मुश्किलें, मांगा जवाब:हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्ज़ाक की याचिका में बनाया पक्षकार, खनन कारोबार में परेशान करने का आरोप

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक अब एक नए विवाद में घिर गए हैं। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की याचिका में संजय पाठक को पक्षकार बनाया है। शुक्रवार को हुई सुनवाई पर हाईकोर्ट ने संजय पाठक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव से फर्जी केस में संजय पाठक ने उसे फंसाया है। खनन कारोबार की काम्पटिशन में परेशान लगातार उसे किया जा रहा था। हाईकोर्ट ने संजय पाठक से दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई 16 दिसंबर को तय की गई है। हाईकोर्ट ने पूछा क्यों नहीं बना रहे पक्षकार29 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने अब्दुल रज्जाक से पूछा था जिस विधायक और खनन कारोबारी पर वे आरोप लगा रहे हैं, उन्हें नामजद पक्षकार क्यों नहीं बना रहे हैं। मामले पर शुक्रवार को रज्जाक की ओर से आवेदन प्रस्तुत कर विधायक संजय पाठक को पक्षकार बनाने की अनुमति मांगी गई। जस्टिस विवेक अग्रवाल व जस्टिस एके सिंह की खंडपीठ ने आवेदन स्वीकार करते हुए विधायक को पक्षकार बनाने की अनुमति देते हुए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। 2021 से अब्दुल जेल में, उस पर प्रकरण कैसेपिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि जब अब्दुल रज्जाक अगस्त 2021 से लगातार जेल में बंद था, तो उसी दौरान उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में आपराधिक प्रकरण कैसे दर्ज कर लिए गए। अब्दुल रज्जाक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद अली, शारिक अकील फारुकी व अमित रायजादा ने बताया कि विधायक के दबाव में सरकार द्वारा उनके मुवक्किल को लगातार परेशान किया जा रहा है। दलील दी गई कि रज्जाक के खिलाफ दर्ज कई मामलों में अभी तक अंतिम रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई है। जैसे ही एक मामले में जमानत मिलती है, उसी समय दूसरे प्रकरण में गिरफ्तारी दिखा दी जाती है। यह न्यायिक प्रक्रिया के साथ छलावा है। यह खबर भी पढ़ें...जज का खुलासा–विधायक संजय पाठक ने फोन किया​​​​ बीजेपी विधायक संजय पाठक ने मुझे एक पर्टिकुलर मैटर (पाठक परिवार की खनन कंपनियों ) पर चर्चा करने की कोशिश की है, इसलिए मैं इस रिट याचिका पर विचार करने का इच्छुक नहीं हूं। 1 सितंबर को एक याचिका की सुनवाई से इनकार करते हुए एमपी हाईकोर्ट जस्टिस विशाल मिश्रा ने जब ये ऑर्डर लिखा तो हाईकोर्ट के वकील और पक्षकार भी सकते में आ गए। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:18 pm

सीहोर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई:तीन अवैध क्लिनिक सील, दवाएं और उपकरण जब्त

सीहोर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। श्यामपुर सीबीएमओ डॉ. नवीन मेहर के नेतृत्व में गठित टीम ने अहमदपुर और चरनाल गांवों में तीन अवैध क्लिनिकों को सील कर दिया। इस दौरान एलोपैथिक दवाएं और उपकरण भी जब्त किए गए। बिना डिग्री इलाज करता मिला डॉक्टर कार्रवाई के दौरान अहमदपुर में के.के. विश्वास नामक व्यक्ति को मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया। पूछताछ में वह एलोपैथिक दवाएं देने या क्लिनिक चलाने से संबंधित कोई वैध डिग्री, रजिस्ट्रेशन या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। विश्वास ने हाईकोर्ट के आदेश का दावा किया, लेकिन कोई प्रमाण नहीं दिखा पाया। इसके बाद उसके क्लिनिक को सील कर दिया गया और संबंधित सामान जब्त कर लिया गया। अहमदपुर में ही पर्वत सिंह दांगी के क्लिनिक पर भी छापा मारा गया। यहां उनके सहायक भगवत साहू मरीजों का इलाज करते मिले, जिनके पास भी कोई वैध डिग्री या दस्तावेज नहीं थे। क्लिनिक के मालिक पर्वत सिंह दांगी से भी कागजात मांगे गए, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए और न ही कोई जानकारी दी। इस क्लिनिक को भी सील कर एलोपैथिक दवाएं और उपकरण जब्त कर लिए गए। चरनाल में बंगाली डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा इसके बाद टीम चरनाल गांव पहुंची, जहां वपन टी.के. विश्वास नामक बंगाली डॉक्टर अपने क्लिनिक में इलाज करते पाए गए। उनके पास भी चिकित्सा व्यवसाय से संबंधित कोई वैध डिग्री या दस्तावेज नहीं था। क्लिनिक से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं और उपकरण मिले। टीम को धमकी दिलवाई, पुलिस को बुलाना पड़ा कार्रवाई के दौरान वपन टी.के. विश्वास ने ग्रामीणों को बुलाकर शासकीय कार्य में बाधा डालने की कोशिश की और टीम को धमकियां भी दिलवाईं, जिससे सीलिंग की प्रक्रिया बाधित हुई। स्थिति को देखते हुए, टीम ने तत्काल थाना अहमदपुर, पुलिस अधीक्षक सीहोर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर को फोन पर मदद के लिए सूचित किया। जिला दंडाधिकारी को भी घटना की जानकारी दी गई।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:15 pm

सड़क किनारे मिला अज्ञात शव:एटा में पुलिस शिनाख्त में जुटी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे मिला। परौली स्थित सड़क पर करीब 7:30 बजे राहगीरों ने 50 वर्षीय व्यक्ति का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जैथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए, लेकिन काफी देर तक शिनाख्त नहीं हो सकी। शव के पास कोई ऐसा दस्तावेज या वस्तु नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार शाम को सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शिनाख्त के सभी प्रयास विफल रहे। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस मृतक की पहचान के लिए जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:14 pm

ग्वालियर-चंबल में नल जल योजनाएं दिसंबर तक पूरी होंगी:प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश, प्रतिदिन होगी मॉनिटरिंग

ग्वालियर-चंबल संभाग में नल जल योजनाओं को लेकर सरकार सक्रिय हो गई है। प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी एकल नल जल योजनाओं का कार्य दिसंबर माह तक हर हाल में पूरा किया जाए। ग्वालियर में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ने बताया कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है। बैठक में संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, चंबल संभाग आयुक्त सुरेश कुमार, प्रमुख अभियंता एस.के. अंधवान सहित सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे। लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी बैठक के उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए पी. नरहरि ने कहा कि ग्वालियर और चंबल संभाग में अधूरी पड़ी नल जल योजनाओं को 25 दिसंबर तक पूरा किया जाए। लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने योजनाओं के निर्माण, हस्तांतरण और रखरखाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने यह भी बताया कि प्रदेश स्तर पर नल जल योजनाओं के संधारण के लिए जल्द ही एक नई नीति लागू होगी, जिसके तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामीण विकास विभाग मिलकर रखरखाव का काम करेंगे। संभागीय बैठक के बाद अब संभाग में सभी योजनाओं को समय सीमा में पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिन क्षेत्रों में प्रगति धीमी है, वहां कार्य में तेजी लाई जाएगी। प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार, अब कार्यों की प्रतिदिन निगरानी भी की जाएगी, जिससे दिसंबर माह तक 'हर घर नल जल' योजना को पूरा करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का प्रत्येक ग्रामीण परिवार दिसंबर 2025 तक स्वच्छ पेयजल से जुड़ जाए।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:13 pm

आगरा में 50 हजार दीपों से जगमगाया यमुना हाथी घाट:सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और देव दीवाली पर महा आरती का हुआ आयोजन

आगरा में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और अक्षय नवमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को यमुना के हाथी घाट पर दिव्यता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। नगर निगम आगरा और श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन आगरा) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य दीपोत्सव और आरती आयोजन किया गया। जैसे ही यमुना तट पर एक साथ पचास हजार दीपों की लौ प्रज्वलित हुई, पूरा हाथी घाट एक दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठा। गंगा तट पर होने वाले दीपोत्सव की तर्ज पर आगरा में यमुना तट की यह अलौकिक छटा श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन गई। घाट पर गूंजते हरिनाम संकीर्तन और भक्तिमय संगीत ने वातावरण को और भी पवित्र बना दिया। इस्कॉन के भक्ति नृत्य और भजन प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि यह आयोजन पूर्ण रूप से ‘जीरो वेस्ट थीम’ पर आधारित रहा। पूरे कार्यक्रम में प्लास्टिक या किसी भी प्रकार की गैर-पर्यावरणीय सामग्री के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रखा गया। नगर निगम की विशेष स्वच्छता टीम ने पूरे घाट परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखा। इस्कान मंदिर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह,उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक जी एस धर्मेश, विधान परिषद विजय शिवहरे , विधायक छोटे लाल वर्मा, केन्द्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल, पार्षद शरद चौहान, राकेश जैन, हेमंत प्रजापति, प्रदीप अग्रवाल, डॉ अमित पटेल, विक्रांत कुशवाह ,हेमलता चौहान, समाजसेवी पूरन डाबर, के सी जैन, रेणुका डंग और इस्कान मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास के अलावा नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:12 pm

नाबालिग से रेप के दोषी को 20 साल की कैद:जालोर से भगाकर महाराष्ट्र ले गया था, बंद कमरे में चार दिन तक दरिंदगी की

जालोर की नाबालिग लड़की को महाराष्ट्र ले जाकर 4 दिन तक दरिंदगी करने के मामले में कोर्ट में आरोपी को 20 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई है। साथ ही जुर्माना भी लगाया है। विशिष्ट लोक अभियोजक रणजीत सिंह राजपुरोहित ने बताया- पीड़िता के पिता ने 30 जनवरी 2025 को झाब थाने में लिखित रिपोर्ट दी थी। बताया- 28 जनवरी 2025 की शाम को करीब 3 बजे नाबालिग घर से बाहर खेत में गई थी। लेकिन काफी देर के बाद भी वह वापस घर नहीं आई तो परिवार ने पास ही ननिहाल में जाने की सोचकर देर शाम तक इंतजार किया। पूछताछ करने पर भी पीड़िता की कोई सूचना नहीं मिलने पर तलाश शुरू की। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर खेत में कपड़े मिले। इसके बाद शक हुआ कि उसे कोई भगाकर ले गया। इसकी सूचना पुलिस में दी। जांच में पता चला की जालोर के बागोड़ा थाना निवासी मुकेश कुमार(22)पुत्र दाडमाराम लड़की को भगाकर महाराष्ट्र लेकर गया। वहां एक बंद कमरे में 4 दिन तक रख कर नाबालिग के साथ दरिंदगी की। 5 मार्च 2025 को महाराष्ट्र के आहिल्यानगर के लोणी शहर के शांतिनगर कॉलोनी के एक बंद कमरे से आरोपी व पीड़िता को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। पूछताछ व मेडिकल जांच में आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार होने के बाद जेल में बंद किया। इसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया। इसके बाद जालोर पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश प्रमोद कुमार मलिक ने 31 अक्टूबर को फैसला सुनाते हुए आरोपी 20 साल के कठोर करावास व आर्थिक दंड से दंडित किया।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:12 pm

मुजफ्फरनगर में पारिवारिक रंजिश में गोलीबारी:परिवार के दो युवकों ने एक को मारी गोली, गंभीर हालत

मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को पारिवारिक रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी गई। बाइक सवार दो हमलावरों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में हुई। करीब 35 वर्षीय दीपांशु नाम के युवक पर उसके परिवार के ही दो युवकों, राजा और देवा ने हमला किया। दीपांशु को कई गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मुजफ्फरनगर भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से बिखरी गोलियां, एक मैगजीन और घायल की बाइक को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:11 pm

संभल में बाइक से गिरी महिला की मौत:मेरठ-बदायूं हाईवे पर सड़क हादसा, भाई के साथ जागरण जा रही थी, एक साल पहले हुई थी शादी

संभल के बदायूं-मेरठ हाईवे पर एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जुनावई थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव के पास हाईवे पर बने गड्ढे में बाइक गिरने से यह हादसा हुआ। महिला अपने भाई के साथ जागरण में शामिल होने जा रही थी। उक्त घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे गुन्नौर तहसील के जुनावई थाना क्षेत्र में हुई। धनारी थाना क्षेत्र के अकराबाद निवासी विनोद की पत्नी राजवती (22) अपने पिता के घर ढडवारा गांव से फतेहपुर गांव में मौसा उदयवीर के घर जागरण में जा रही थी। वह अपने भाई रिंकू और अमरीश के साथ बाइक पर सवार थी। धनीपुर गांव के पास ईंट भट्टा के निकट हाईवे पर बने गड्ढे में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे राजवती गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। मृतक राजवती की शादी एक साल पहले ही धनारी थाना क्षेत्र के अकराबाद गांव निवासी विनोद से हुई थी। सूचना मिलने पर जुनावई पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के पिता रामखिलाड़ी और परिवार के अन्य सदस्य शव को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने गांव ढडवारा ले गए। इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। पत्नी की मौत की खबर मिलने के बाद पति विनोद और ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी महिला के पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:09 pm

गौशालाओं के अनुदान पर नेता प्रतिपक्ष और मंत्री में वार-पलटवार:जूली बोले- अभी तक अनुदान नहीं मिला, बेढ़म ने कहा- 640 करोड़ का भुगतान कर दिया

गौशालाओं को अनुदान में देरी को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और गौपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गौशालाओं को मिलने वाले अनुदान में देरी को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए, जिसके जवाब में मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने इसे गलत बताया। जूली ने गौपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म पर तंज कसते हुए कहा कि जनता को बरगलाने और मुख्यमंत्री की छवि चमकाने की जगह अपनी कमियां स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले भी राजस्थान में भाजपा की ही सरकार थी, तब भी यही स्थिति थी और आज भी कोई सुधार नहीं हुआ है। जूली ने यह भी कहा कि तीन दिन पहले ही गौशाला संचालकों ने मई-जून तक का अनुदान लंबित होने के कारण प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। अलवर जिले की 39 गौशालाओं को 9 माह से अनुदान नहीं मिला जूली ने कहा- अलवर जिले की 39 गौशालाओं को 9 माह से अनुदान नहीं मिला है जिससे 20 हजार से अधिक गौवंश के लिए चारे पानी का संकट हो गया है। गौशाला संचालक परेशान हैं और सभी जगह गुहार लगा रहे हैं। अब तो सरकार के मंत्री तक रह रहे हैं कि सरकार की मॉनिटरिंग कमजोर है और गौपालन राज्य मंत्री और सरकार मीडिया तक की सूचनाओं और आम जनता की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रही है। जूली ने कहा- कांग्रेस सरकार के समय ही पहले 3 महीने के लिए गौशालाओं को अनुदान देना शुरू किया और इसे बढ़ाकर 9 माह का किया गया। वसुंधरा राजे के कार्यकाल में गौशाला अनुदान में जो खर्चा होता था उससे लगभग 6 गुना पैसा गौमाता के लिए खर्च अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने किया था। भाजपा सरकार को गौशालाओं के इस अनुदान को आगे बढ़कर 12 महीने करने की घोषणा करनी चाहिए। बेढ़म ने कहा- जूली का ट्वीट भ्रामक, गौशालाओं को 640 करोड़ का भुगतान कर दिया गौपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का पुरानी खबर को लेकर किया ट्वीट भ्रामक है। राज्य सरकार के त्वरित निर्णयों से घबराकर कांग्रेस अब बासी खबरों का सहारा लेकर जनता को गुमराह करने में जुटी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार ने गौशालाओं को 640 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। साथ ही पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ दिया गया है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और हर योग्य गौशाला को प्राथमिकता के आधार पर अनुदान मिल सके।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:08 pm

शाहजहांपुर में मासूम से दुष्कर्म-हत्या मामले में दोषी को मृत्युदंड:कोर्ट ने 1.37 लाख रुपये का अतरिक्त अर्थदंड लगाया

शाहजहांपुर की एक अदालत ने पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के दोषी अनिल उर्फ चमेली को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। दोषी पर 1 लाख 37 हजार 500 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह फैसला 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत शाहजहांपुर पुलिस के सफल प्रयास का परिणाम है। यह मामला थाना कांट क्षेत्र का है, जहां आरोपी अनिल उर्फ चमेली ने वादी की पांच वर्षीय नाबालिग पोती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। उसने बच्ची के शव को सरसों के खेत में फेंक दिया था। इसके अलावा, आरोपी ने वादी की सात वर्षीय दूसरी पोती को भी घायल कर मरणासन्न अवस्था में गन्ने के खेत में छोड़ दिया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 114/2021 दर्ज किया गया था और उसे धारा 376एबी, 302, 201, 307 भादवि और पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत दोषी ठहराया गया।उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के आदेशानुसार, जघन्य अपराधों में कठोर सजा सुनिश्चित करने के लिए 'ऑपरेशन कन्विक्शन' चलाया जा रहा है। बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा और बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर, शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में यह सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी सदर प्रियांक जैन ने इस प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया।मॉनिटरिंग सेल, थाना कांट पुलिस और अभियोजन विभाग ने समन्वय स्थापित कर माननीय न्यायालय एएसजे 42 में समयबद्ध रूप से साक्षियों के बयान दर्ज कराए और प्रभावी पैरवी की। इसी के परिणामस्वरूप, आरोपी अनिल उर्फ चमेली पुत्र सोनेलाल, निवासी ग्राम भानपुर, थाना कांट, जनपद शाहजहांपुर को यह कठोर सजा मिली है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:07 pm

अलीगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली:कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक प्रॉपर्टी डीलर राहुल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। खेरेश्वर चौराहे के पास हुई इस घटना में राहुल घायल हो गए, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, राहुल शुक्रवार रात करीब पौने आठ बजे बाइक से खेरेश्वर चौराहे पार कर अपने एक मित्र की दुकान पर गए थे। वे दुकान के पास खड़े थे, तभी पीछे से आई एक अज्ञात थार कार में सवार लोगों ने उन पर तीन फायर किए और नादा पुल की ओर भाग गए। फायरिंग में एक गोली राहुल की कनपटी को छूती हुई निकल गई, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर लोधा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने थार कार की तलाश शुरू कर दी है। राहुल केशों पुर जोफरी गांव के निवासी हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनका अपने गांव के रोड पर एक कार्यालय भी है। थाना प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:06 pm

बलिया में बारिश में दीवार ढही, 3 लोग घायल:मलबे में दबने से दो की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

बलिया में शुक्रवार को बारिश के दौरान एक ईंट की दीवार ढह गई। इस हादसे में तीन लड़के घायल हो गए, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आईं। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। मामला नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का खेत पलिया खास गांव का है। जानकारी के अनुसार, सुनील शर्मा के घर पर ईंट की दीवार पर टीन शेड लगा हुआ था। लगातार हो रही रिमझिम बरसात के बीच अमित शर्मा (18), गोलू शर्मा (14) और सन्नी गोंड (15) टीन शेड के नीचे सो रहे थे। तभी अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई और तीनों लड़के उसके मलबे में दब गए। ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को तुरंत नरही के सीएचसी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने अमित शर्मा और गोलू शर्मा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं, सन्नी गोंड को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:05 pm

कायमगंज में युवक ने लगाई फांसी:आत्महत्या के कारण अज्ञात, पुलिस कर रही मामले की जांच

कायमगंज के मोहल्ला बजरिया में शुक्रवार सुबह नितिन जैन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जानकारी होने पर वे उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिवारजन गहरे सदमे में हैं और इस संबंध में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। मृतक नितिन जैन अपने परिवार के साथ मोहल्ला बजरिया में रहते थे। उनके परिवार में दो बेटे, एक बेटी और एक भाई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, नितिन मिलनसार स्वभाव के थे। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है कि नितिन ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया। क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल ने बताया कि सूचना मिल गई है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:04 pm

बरेली के पुलिस मॉडर्न स्कूल में बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी:नुक्कड़ नाटक के जरिए सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान बताए

बरेली पुलिस मॉडर्न स्कूल, पुरानी पुलिस लाइंस में आयोजित नई उड़ान प्रदर्शनी और बुक फेयर में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया जिसने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की सबसे आकर्षक प्रस्तुति रही स्कूल के छात्रों द्वारा पेश किया गया नुक्कड़ नाटक सोशल मीडिया: वरदान या अभिशाप? - जिसमें बच्चों ने डिजिटल दुनिया के फायदे और खतरे को जीवंत तरीके से दिखाया। देखे 10 फोटो में बच्चों के प्रयासों को .... एसएसपी बोले– नई पीढ़ी को अनुशासन और नवाचार की राह दिखा रहा स्कूल कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एसएसपी अनुराग आर्य ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और कला के मॉडल्स का अवलोकन किया। बच्चों द्वारा तैयार किए गए वर्किंग मॉडल्स, पर्यावरण संरक्षण आधारित प्रोजेक्ट्स और शिल्प कृतियों की उन्होंने जमकर सराहना की। बुक फेयर में बाल साहित्य, विज्ञान कथा, प्रेरक जीवनी और शैक्षिक पुस्तकों का विशाल संग्रह प्रदर्शित किया गया। अभिभावक और शिक्षक भी बड़ी संख्या में पहुंचे और बच्चों के साथ उत्साह से शामिल हुए। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “बच्चे देश का भविष्य हैं। आज यहाँ जो रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सामाजिक जागरूकता देखी, वह गर्व का विषय है। पुलिस परिवार का यह स्कूल नई पीढ़ी को नैतिकता, अनुशासन और नवाचार का संदेश दे रहा है। मैं सभी बच्चों को शुभकामनाएँ देता हूँ - वे उड़ान भरें, नई ऊँचाइयों को छुएँ, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े रहें।” कार्यक्रम में एसपी सिटी मानुष पारीक, ASP शिवम आशुतोष, एसपी ट्रैफिक मुहम्मद अकमल, एसपी क्राइम मनीष चंद्र सोनकर भी पहुंचे और बच्चो के द्वारा बनाये गए मॉडल्स की सराहना की।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 9:00 pm

सहारनपुर में तमंचा लेकर युवक ने किया डांस:VIDEO सामने आने पर पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी फरार

सहारनपुर में एक युवक का तमंचे के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी। आरोपी युवक की पहचान देवबंद थाना क्षेत्र के गांव बंदरजुड्डा निवासी शिवम पुत्र प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, और आरोपी घटना के बाद से फरार है। वायरल वीडियो में शिवम हाथ में तमंचा लहराते हुए फिल्मी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है। यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन खुलेआम हथियार के साथ इस तरह का प्रदर्शन कानून का गंभीर उल्लंघन माना गया है। देवबंद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी शिवम के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है ताकि तमंचे के स्रोत का पता चल सके। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच में आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो बनाना और उसे वायरल करना गंभीर अपराध है, जो समाज में गलत संदेश देता है और कानून व्यवस्था के लिए चुनौती पैदा करता है। एसपी देहात सागर जैन ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसे किसी वीडियो या हथियारों के प्रदर्शन को न तो साझा करें और न ही प्रोत्साहित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह का दुस्साहस न करे।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 8:59 pm

तामिया मार्ग पर एलाइमेंट की दुकान में लगी भीषण आग:वाहनों तक पहुंची लपटें, एक कार, स्कूटी और लाखों की मशीनें जलीं

छिंदवाड़ा में तामिया क्षेत्र के भोपाल मार्ग पर स्थित नमन एलाइमेंट व वाशिंग सेंटर में शुक्रवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे एक कार, एक स्कूटी और लाखों रुपये की मशीनें जलकर खाक हो गईं। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा सेंटर धुएं से भर गया। सूचना मिलते ही तामिया पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। तेज लपटों ने आसपास के वाहनों को भी अपनी चपेट में लिया आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि पास में खड़े कुछ वाहनों ने भी आग पकड़ ली। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुकान के भीतर रखे तेल और रबर सामग्री के कारण आग तेजी से फैली। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते पुलिस और दमकलकर्मियों ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षा के मद्देनजर यातायात रोका गया घटना के बाद पुलिस ने भोपाल मार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया था। आग पर नियंत्रण मिलने के बाद मार्ग को फिर से खोल दिया गया। आग लगने से एक कार, स्कूटी और लाखों रुपये की एलाइमेंट मशीनें जलकर खाक हो गईं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल, दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 8:59 pm

बारिश से फसल खराब, किसान ने पी कीटनाशक दवा:अस्पताल में इलाज जारी, तीन एकड़ में लगाई धान की फसल हुई बर्बाद

बालाघाट के बारिश से फसल खराब होने के बाद एक किसान ने जहरीली दवा पी ली। उसे इलाज के लिए लांजी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना लांजी क्षेत्र में हुई, जहां पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने खेतों में खड़ी और कटी हुई फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। फसल के नुकसान से परेशान होकर पीया जहर लांजी थाना क्षेत्र के केरेगांव निवासी 40 साल राजकुमार पिता महिपाल टेंभरे शुक्रवार शाम करीब 4 बजे अपनी फसल देखने खेत गए थे। बारिश से फसलों को खराब स्थिति में देखकर वे मानसिक रूप से व्यथित हो गए और खेत में ही कीटनाशक का सेवन कर लिया। जब राजकुमार काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खेत जाकर देखा। वे वहां बेहोशी की हालत में पड़े मिले। उन्हें सिविल अस्पताल लांजी लाया गया, जहां डॉ. अनिल राठौर ने उनका इलाज शुरू किया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। तीन एकड़ में लगी धान की फसल हुई खराब केरेगांव पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार बिसेन ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राजकुमार की लगभग तीन एकड़ में लगी धान की फसल बारिश से पूरी तरह खराब हो गई थी। इसी चिंता में उन्होंने यह कदम उठाया। राजकुमार टेंभरे ने स्वयं बताया कि फसल खराब होने के कारण हुए मानसिक तनाव में उन्होंने जहरीली दवा खाई। राजकुमार टेंभरे के दो बच्चे हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में फसल नुकसान और आर्थिक संकट को लेकर गहरी चिंता है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि फसल हानि का शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 8:59 pm

रामचंद्रपुर विकासखंड में करमा नृत्य प्रतियोगिता आयोजित:नर्तक दलों ने पेश की शानदार प्रस्तुतियां, चुनापाथर की टीम ने मारी बाजी

रामानुजगंज के रामचंद्रपुर विकासखंड में करमा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह पारंपरिक त्यौहार शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत गाजर के हाई स्कूल खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद पंचायत रामचंद्रपुर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के करमा नर्तक दलों ने भाग लिया। मांदर की थाप पर पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने करमा गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों में जनजातीय संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिली। निर्णायक मंडल ने नृत्य कला, गायन, वाद्ययंत्र, वेशभूषा और लय-ताल के आधार पर प्रतिभागी दलों का मूल्यांकन किया। चुनापाथर की टीम रही प्रथम प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत चुनापाथर की उदय नारायण एवं टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्राम पंचायत बसेराखुर्द की सोहन सिंह एवं साथी की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि करमा नर्तक दल भीतरचूरा ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता टीमों को क्रमशः 7100 रुपये, 5100 रुपये और 3100 रुपये के नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। करमा नृत्य प्रतियोगिता में झलकी जनजातीय संस्कृति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह ने कहा कि करमा त्यौहार का आयोजन आदिवासी परंपराओं और संस्कृति को आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार की एक सराहनीय पहल है। इस अवसर पर गोंड समाज प्रमुख मेही लाल आयाम, जनपद सदस्य, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रणवीर साय, उप अभियंता अनुपम पांडे, विजय पावले, परियोजना अधिकारी सुशीला सिंह, करारोपण अधिकारी रतु. सिंह, सुरेश सिंह और बृजभूषण गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक तथा ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक नृत्य और सामूहिक उत्सव के साथ हुआ।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 8:59 pm

हाथरस में फैक्ट्री मालिक पर चाकू से हमला:रंगदारी न देने पर युवक ने काटा कान, अस्पताल में भर्ती

हाथरस में आज शुक्रवार देर शाम 7 बजे के लगभग एक युवक ने फैक्ट्री मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। रंगदारी मांगने से इनकार करने पर एक युवक ने चाकू मारकर उनका कान काट दिया। गंभीर रूप से घायल फैक्ट्री मालिक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह घटना चंदपा क्षेत्र के कैमार गांव के पास डिब्बे बनाने की फैक्ट्री में हुई। शहर की वाटर वर्क्स कॉलोनी निवासी मनीष गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता अपनी फैक्ट्री में थे, जब एक युवक वहां आया। युवक ने मनीष गुप्ता से चौथ के लिए पैसे मांगे।मनीष गुप्ता द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर, युवक थोड़ी देर बाद चाकू लेकर वापस आया। उसने आते ही मनीष गुप्ता के कान पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनके कान का एक हिस्सा कट गया और गंभीर चोट आई। शोर मचाने पर फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों ने मनीष को बचाया, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हमलावर युवक का पिता लंबे समय से मनीष गुप्ता की इसी फैक्ट्री में काम करता है। मनीष गुप्ता को गंभीर हालत में तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर करने की तैयारी की है। घटना की सूचना मिलते ही शहर के अन्य व्यापारी और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष आशीष शर्मा भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायल व्यापारी का हालचाल जाना। पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 31 Oct 2025 8:58 pm