पटियाला व बेंगलुरु की तर्ज पर गंगासिंह स्टेडियम में बनेगा हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर

भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर क्षेत्र के एथलीटों के लिए खुशखबर है। पटियाला व बेंगलुरु की तर्ज पर अब महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। इसमें 1.56 करोड़ की लागत से हाइड्रोलिक उपकरण लगाए जाएंगे। सेंटर खुलने के बाद राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को एक्सरसाइज की सुविधा मिल सकेगी। इस सेंटर के लिए महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में 36 लाख की लागत से कडीशनिंग/ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग हॉल बनकर तैयार हो चुका है। महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में हाई परफॉरमेंस ट्रेनिंग सेंटर के लिए जिला नवाचार निधि योजना व यूआईटी की ओर से 36 लाख रुपए की लागत से कंडीशनिंग हाल/ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग हॉल का निर्माण कार्य करवाया गया है। जिला प्रशासन को मिले सीएसआर फंड से इस सेंटर में एथलीटों के एक्सरसाइज के लिए हाइड्रोलिक इक्यूपमेंट लगाए जाएंगे। आगामी तीन माह से ये आधुनिक हाइड्रोलिक मशीनें लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। सेंटर शुरू होने के साथ ही नेशनल व इंटरनेशनल स्तर के एथलीटों को यहां पे एंड प्ले स्कीम के तहत निर्धारित शुल्क पर एक्सरसाइज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में प्रदेश की जूनियर एथलेटिक्स एकेडमी और खेलो इंडिया सेंटर संचालित है। इनके अलावा भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट यहां खेल अभ्यास करते हैं। स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक की सुविधा पहले से ही है तथा यहां एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधा मिल रही है। अब हाई परफॉर्मेंस सेंटर की सुविधा मिलने के बाद यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीटों को मिलने वाली हाइड्रोलिक मशीनों से एक्सरसाइज का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा। हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर के एथलीटों को ये दो बड़े लाभ: हाइड्रोलिक मशीनों से एक्सरसाइज से एथलीटों को चोट लगने की आशंका नहीं रहेगी तथा ट्रेनर की देखरेख में एक्सरसाइज कर सकेंगे। एथलीट खेल अभ्यास के दौरान होने वाली इंजरी से उबरने के लिए भी इन मशीनों से ट्रेनर की देखरेख में एक्सरसाइज कर सकेंगे। ^ सीएसआर के तहत मिले 1.56 करोड़ रुपए की लागत से हाइड्रोलिक इक्यूपमेंट यहां इस सेंटर में लगाए जाने हैं। इसके लिए बजट जारी कर दिया गया है। जल्द ही यहां उत्कृष्ट एथलीटों को इस सेंटर की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। -गिरधर बेनीवाल, सीईओ जिला परिषद, श्रीगंगानगर सुरेंद्र बिश्नोई, जिला खेल अधिकारी महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में एथलीटों के लिए स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सिंथेटिक ट्रैक पर खेल अभ्यास की सुविधा पहले से ही है। अब हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिग सेंटर से हमारे यहां भी पटियाला व बेंगलुरु की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक्सरसाइज की सुविधा उत्कृष्ट एथलीटों को मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे प्रतिभाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। वहीं युवा प्रोत्साहित भी होंगे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 4:08 am

WPL 2026: डीवाई पाटिल में थ्रिलर, नादिन डी क्लर्क की मैच विनिंग पारी से RCB ने MI को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराया

WPL 2026, Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bengaluru Women Highlights: नवी मुंबई में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 154 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नादिन डी क्लर्क (63*) ने दबाव में नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए RCB को जीत दिलाई। महिला प्रीमियर लीग 2026 का पहला मुकाबला शुक्रवार (9 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जी कमलिनी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि नेट साइवर-ब्रंट भी 4 रन ही जोड़ सकीं। इसके बाद एक छोर से जी कमलिनी ने 28 गेंदों में 32 रन की संघर्षभरी पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। मध्यक्रम में निकोला केरी और सजीवन सजना ने पारी को संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 49 गेंदों में 82 रन की अहम साझेदारी हुई। निकोला केरी ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए, जबकि सजीवन सजना ने 25 गेंदों में तेज़ 45 रन ठोके। इन पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से नादिन डी क्लर्क सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने 4 विकेट झटके। वहीं लॉरेन बेल और श्रेयंका पाटिल को 1-1 सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत तेज रही। स्मृति मंधाना (18) और ग्रेस हैरिस (25) ने पहले विकेट के लिए 23 गेंदों में 40 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद दयालन हेमलता (7), ग्रेस हैरिस (6) और राधा यादव (1) जल्दी आउट हो गईं, जिससे टीम दबाव में आ गई। इसके बाद नादिन डी क्लर्क ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने अरुंधति रेड्डी (20) के साथ छठे विकेट के लिए 51 गेंदों में 52 रन की अहम साझेदारी की। अरुंधति के आउट होने के बाद डी क्लर्क ने जिम्मेदारी लेते हुए 44 गेंदों में नाबाद 63 रन की शानदार पारी खेली और आखिरी गेंद पर टीम को जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस की ओर से अमेलिया केर और निकोला केरी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि नेट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर और शबनीम इस्माइल को 1-1 विकेट मिला। Also Read: LIVE Cricket Score कुल मिलाकर नतीजा यह रहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया और महिला प्रीमियर लीग 2026 में जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया।

क्रिकेट न मोर 9 Jan 2026 11:28 pm

इसे कहते हैं पैसा वसूल परफॉर्मेंस... मुंबई इंडियंस ने जिसे ₹75 लाख में खरीदा, उसी ने ओपनिंग मैच में बचाई लाज

Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bengaluru Women: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के चौथ सीजन का आगाज शुक्रवार (9 जनवरी) को हुआ. टूर्नामेंट के पहले मैच में दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और एक बार खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें आमने-सामने हुईं.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 9:31 pm

Lauren Bell ने Mumbai Indias का बजा दिया बैंड, Amelia Kerr को एक-एक रन के लिए तड़पाकर किया OUT; देखें VIDEO 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की नई तेज गेंदबाज़ लॉरेन बेल (Lauren Bell) ने शुक्रवार, 09 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग टूर्नामेंट (WPL 2026) में अपना पहला मुकाबला खेला और बेहद ही शानदार गेंदबाज़ी करके मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम की बैंड ही बजा दी। गौरतलब है कि इसी बीच लॉरेन ने मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज़ अमेलिया केर (Amelia Kerr) को तो एक-एक रन के लिए तड़पा दिया और फिर उन्हें आउट करके पवेलियन का भी रास्ता दिखाया। जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना मुंबई इंडियंस की इनिंग के पावरप्ले के पांचवें ओवर में घटी। यहां इंग्लिश गेंदबाज़ लॉरेन बेल RCB के लिए अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आईं थी जिसकी छठी गेंद पर उन्होंने अमेलिया केर को एक शॉर्टबॉल डालकर फंसाया। जान लें कि लॉरेन की इस गेंद पर अमेलिया केर पुल शॉट खेलकर बाउंड्री ठोकना चाहती थीं, लेकिन अपनी इसी कोशिश में वो गलती कर बैठीं और एक मिस टाइम शॉट खेलकर एक्स्ट्रा कवर की पॉजिशन पर तैनात खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी को कैच देकर आउट हुईं। इसी के साथ अमेलिया केर का मैदान पर संघर्ष खत्म हुआ और वो कछुए की रफ्तार से 15 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुईं। WPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। बात करें अगर लॉरेन बेल की तो उन्होंने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में RCB के लिए 4 ओवर गेंदबाज़ी की और मुंबई इंडियंस को सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। MI vs RCB: WPL 2026 Live Score The first wicket of #TATAWPL 2026! Lauren Bell gets her reward Mumbai Indians lose Amelia Kerr's wicket Updates https://t.co/IWU1URl1fr #KhelEmotionKa | #MIvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/o3mgkZZ34B — Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 9, 2026 ऐसी है दोनों टीमें मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): नेट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला केरी, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, साइका इशाक। Also Read: LIVE Cricket Score रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

क्रिकेट न मोर 9 Jan 2026 8:46 pm

WPL 2026: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु! कौन जीतेगा WPL 2026 का पहला मैच? यहां देखें मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Match Prediction, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुक्रवार, 09 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि अब तक इन दोनों ही टीमों के बीच WPL के तीन सीजन में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 4 जीते, वहीं आरसीबी ने 3 मुकाबले जीतकर अपने नाम किए। बात करें अगर इनके आखिरी मुकाबले की तो वो साल 2025 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था जिसे स्मृति मंधाना की कैप्टेंसी वाली RCB ने 200 रनों का लक्ष्य बचाते हुए हरमनप्रीत कौर की कैप्टेंसी वाली MI को 11 रनों से हराकर जीता था। MI-W vs RCB-W, WPL 2026: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - शुक्रवार, 09 जनवरी 2026 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai Pitch Report महिला प्रीमियर लीग 2026 का पहला मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिस स्टेडियम में खेला जाएगा जहां टॉस जीतने वाली टीमें रन चेज़ करना खूब पसंद करती हैं। इस मैदान पर अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 5 रन चेज़ और 2 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते। यहां टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 168 रन रहा है। MI-W vs RCB-W Head To Head Record, WPL 2026 कुल - 07 मुंबई इंडियंस - 04 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु -03 MI-W vs RCB-W, WPL 2026 : Where to Watch? महिला प्रीमियर लीग 2026 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर एन्जॉय कर सकते हैं। MI-W vs RCB-W, WPL 2026: Player to Watch Out For मुंबई की टीम से हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, और अमेलिया केर स्टार प्लेयर्स हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तो स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, नदीन डी क्लर्क अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकते हैं। MI-W vs RCB-W Probable Playing XI Mumbai Indians Probable Playing XI: हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), संजीवन सजना, अमनजोत कौर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक। Royal Challengers Bengaluru Probable Playing XI: स्मृति मंधान (कप्तान), जॉर्जिया वोल, दयालन हेमलथा, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नदीन डी क्लर्क, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, लॉरेन बेल, श्रेयंका पाटिल। Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Today's Match Prediction महिला प्रीमियर लीग 2026 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी। MI-W vs RCB-W Match Prediction, MI-W vs RCB-W Pitch Report, Today's Match MI-W vs RCB-W, WPL 2026, MI-W vs RCB-W Prediction, MI-W vs RCB-W Predicted XIs, Cricket Tips, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Also Read: LIVE Cricket Score Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।

क्रिकेट न मोर 9 Jan 2026 11:39 am

आईपीएल 2026 में आरसीबी का होम ग्राउंड बेंगलुरु की जगह रायपुर या इंदौर हो सकता है: रिपोर्ट

Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है। टीम आईपीएल 2026 के मैच बेंगलुरु की जगह रायपुर या इंदौर में खेल सकती है। इसकी वजह पिछले साल चैंपियन बनने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सेलिब्रेशन के दौरान हुई भगदड़ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी के अगले सीजन के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जाने की संभावना कम है। टीम अपने घरेलू मैच बेंगलुरु में नहीं कराना चाहती। आरसीबी ने अपने मैचों के आयोजन के लिए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से बातचीत नहीं की है। आईपीएल 2026 में आरसीबी के होम ग्राउंड के रूप में रायपुर और इंदौर के नाम पर विचार किया जा रहा है। रायपुर का नाम काफी आगे चल रहा है। आरसीबी आईपीएल 2025 की चैंपियन है। टीम का यह पहला खिताब है। जीत के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया जा रहा था। टीम के खिलाड़ी और मैनेजमेंट के साथ लाखों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम के अंदर और बाहर जमा थे। प्रशंसकों की संख्या उम्मीद से ज्यादा थी और इस वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई थी। आरसीबी की सोशल मीडिया टीम को ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीम के कमेंट सेक्शन में भगदड़ की जानकारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। आईपीएल 2026 में आरसीबी के होम ग्राउंड के रूप में रायपुर और इंदौर के नाम पर विचार किया जा रहा है। रायपुर का नाम काफी आगे चल रहा है। Also Read: LIVE Cricket Score हाल में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान दिल्ली और आंध्र प्रदेश का मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। विराट कोहली दिल्ली टीम का हिस्सा थे। कोहली की लोकप्रियता को देखते हुए स्थानीय प्रशंसकों के बड़ी संख्या में जुटने की संभावना थी। इसलिए बेंगलुरु पुलिस ने इस मैच के आयोजन की अनुमति नहीं दी थी। मैच बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में कराया गया था। Article Source: IANS

क्रिकेट न मोर 9 Jan 2026 10:40 am

देश की वंदे भारत ट्रेनों का जोधपुर में होगा मेंटेनेंस:दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई से पहले काम होगा पूरा; करीब 800 करोड़ का प्रोजेक्ट

देश की वंदे भारत ट्रेनों का अब जोधपुर में मेंटेनेंस होगा। देश का पहला और सबसे अत्याधुनिक डिपो बनकर लगभग तैयार है। इसका 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास बन रहा यह डिपो सामान्य रेलवे वर्कशॉप से बिल्कुल अलग होगा। इसके काम में रशियन तकनीक का भी उपयोग किया गया है। दो प्रोजेक्ट में हो रहे काम की कुल लागत करीब 800 करोड़ से ज्यादा है। दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में भी बनेगाजोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया- रेल मंत्रालय ने वंदे भारत ट्रेनों के रख-रखाव के लिए पूरे देश में चार जगहों पर अत्याधुनिक डिपो बनाने की मंजूरी दी थी। इनमें दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई शामिल हैं, लेकिन निर्माण की गति के मामले में जोधपुर सबसे आगे है। डीआरएम ने स्पष्ट किया कि चूंकि अन्य तीन डिपो अभी प्रक्रिया में हैं, इसलिए शुरुआत में देश भर में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें मेंटेनेंस के लिए जोधपुर ही आया करेंगी। जब तक बाकी डिपो तैयार नहीं हो जाते, जोधपुर ही इन प्रीमियम ट्रेनों का एक्सक्लूसिव सेंटर रहेगा। यह प्रोजेक्ट न केवल जोधपुर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार और तकनीकी कौशल को भी बढ़ावा देगा। दो फेज में पूरा होगा 800 करोड़ का प्रोजेक्ट डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यह पहला पूरा प्रोजेक्ट लगभग 400 करोड़ रुपए का है। जबकि, दूसरा प्रोजेक्ट प्रोसेस में है। क्या है ‘टेक्नोलॉजी पार्टनर’ मॉडल? उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यह डिपो सामान्य रेलवे वर्कशॉप से बिल्कुल अलग है। यह ‘टेक्नोलॉजी पार्टनर’ कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इस प्रोजेक्ट में रूस-भारत के संयुक्त उद्यम (Kinet Railway Solutions) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) की भूमिका अहम है। यह साझेदारी सुनिश्चित करेगी कि मेंटेनेंस का स्तर अंतरराष्ट्रीय मानकों का हो। रोबोटिक मशीनों से होगी जांच सीपीआरओ ने बताया कि यहां ‘पिट व्हील लेथ’ (Pit Wheel Lathe) और ‘ड्रॉप पिट टेबल’ (Drop Pit Table) जैसी आधुनिक मशीनें लगाई जा रही हैं। 3 पिट लाइन्स और लॉन्ग हॉल जैसी सुविधाएं भी यहां है। उन्होंने बताया कि ‘ड्रॉप पिट टेबल’ एक ऐसी मशीन है जो ट्रेन के कोच को बिना हटाए उसके भारी-भरकम पहियों और बोगी को नीचे की ओर खोलकर मरम्मत करने में सक्षम है। वहीं, पूरा शेड सोलर पाइप्स और आधुनिक इलेक्ट्रिकल केबलिंग से लैस है, जो इसे इको-फ्रेंडली बनाता है। क्यों खास है ‘वंदे भारत स्लीपर’? सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया- स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें मौजूदा चेयर कार (8 या 16 कोच) से लंबी (24 कोच तक) होंगी। जोधपुर डिपो में बन रही पिट लाइन की लंबाई लगभग 600 मीटर है, जो विशेष रूप से 24 कोच वाली लंबी स्लीपर ट्रेनों को संभालने के लिए डिज़ाइन की गई है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 2:21 pm

फ्लाइट में बच्चे की तबीयत बिगड़ी, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग:अस्पताल पहुंचाने से पहले मौत; जयपुर से बेंगलुरु जा रहा था विमान

इंदौर में जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार एक साल के बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चे को सांस लेने में गंभीर परेशानी हो रही थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX1240 मंगलवार को जयपुर से शाम 5:30 बजे रवाना होकर रात 8:10 बजे बेंगलुरु पहुंचने वाली थी। यात्रा के दौरान विमान में सवार एक साल के बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसकी सूचना परिजनों ने तुरंत एयर होस्टेस को दी। इंदौर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंगस्थिति गंभीर होने पर पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर से शाम करीब 7:20 बजे संपर्क किया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को इंदौर एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी और एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। इलाज के लिए एयरोब्रिज पर ही डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई। शाम 7:50 बजे विमान के लैंड करते ही बच्चे को तुरंत बाहर लाया गया। विमान में मौजूद एक डॉक्टर पहले से ही बच्चे को सीपीआर दे रहे थे। इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टरों ने भी लगातार सीपीआर देते हुए बच्चे को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे डॉल्फिन हॉस्पिटल रेफर किया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। फ्लाइट में बैठने से पहले ही तबीयत थी खराबहॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार, बच्चे का नाम मोहम्मद अबरार था और उसकी उम्र एक साल थी। वह अपने पिता मोहम्मद अजलान, मां फिरोजा और बड़े भाई के साथ जयपुर से बेंगलुरु अपने घर जा रहा था। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में बैठने से पहले ही बच्चे की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि उड़ान के दौरान पानी या दूध पिलाते समय वह श्वासनली में चला गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 12:34 pm

बेतिया के युवक की बेंगलुरु में लिफ्ट से गिरकर मौत:100 फीट ऊपर से गिरा, निर्माण सामग्री छत पर ले जाते समय रस्सी टूटने से हादसा

बेंगलुरु के येलाहंका में एक निर्माणाधीन स्थल पर लिफ्ट से गिरकर बलथर थाना क्षेत्र के गौचरी पूरब टोला निवासी 24 वर्षीय जोशन कुमार की मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम को हुई। जानकारी के अनुसार, निर्माण सामग्री ऊपर ले जाते समय लिफ्ट की रस्सी अचानक टूट गई। इससे जोशन लगभग सौ फीट नीचे गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जोशन की मौत की सूचना मिलते ही गांव से तीन सदस्यीय टीम बेंगलुरु पहुंची। पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेकर टीम गांव के लिए रवाना हो गई है, जिसके मंगलवार देर शाम गोरखपुर के रास्ते पहुंचने की उम्मीद है। जोशन अविवाहित था, लेकिन उसकी शादी तय हो चुकी थी और वह छठ पूजा के बाद काम करने के लिए बेंगलुरु गया था। जोशन अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके बड़े भाई का नाम रौशन कुमार और छोटे भाई का नाम धनदेश कुमार है, जो भी निर्माण कार्य से जुड़े हैं। उनके पिता अलगू साह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना के बाद जोशन की मां दाया देवी सदमे में हैं। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो सप्ताह में गांव में यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले बीएसएफ के एसआई अमरेन्द्र कुमार राय की मध्यप्रदेश के इंदौर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इन घटनाओं के कारण गांव में गम का माहौल है।

दैनिक भास्कर 6 Jan 2026 7:54 pm

Darshan Thoogudeepa Arrested Case | अभिनेता दर्शन ने प्रशंसक की हत्या वाले दिन बेंगलुरु के पब में पार्टी की, सूत्रों से हुआ खुलासा

लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा, जिन्हें अपने 33 वर्षीय प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, वे हत्या वाले दिन बेंगलुरु के एक पब में पार्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्टी करने के बाद दर्शन उस शेड में गए, जहां कथित तौर पर रेणुकास्वामी का अपहरण किया गया था और उनकी हत्या से पहले उन्हें प्रताड़ित किया गया था। सूत्रों ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दर्शन की दोस्त पवित्रा गौड़ा भी रेणुकास्वामी पर हमले के दौरान शेड के अंदर मौजूद थी। पुलिस के अनुसार रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक संदेश लिखे थे, जिससे दर्शन नाराज हो गए थे। इसे भी पढ़ें: हम दिल दे चुके सनम की रिलीज को पूरे हुए 25 साल, भंसाली प्रोडक्शंस ने यादों की गलियों में टहलते हुए BTS वीडियो शेयर किया उन्होंने बताया कि रेणुकास्वामी की हत्या के बाद, तीन आरोपी बेंगलुरु के आरआर नगर में रिलायंस ट्रेंड्स की दुकान पर अपने कपड़े बदलने गए, क्योंकि उन्होंने जो कपड़े पहने थे, वे खून से सने हुए थे। सोमवार को बेंगलुरु पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन को फिर से बनाने के लिए उसी दुकान पर ले गई। अपराध स्थल को फिर से बनाने के लिए दर्शन को मैसूर ले जाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, रेणुकास्वामी की सोने की चेन और बटुआ चित्रदुर्ग में आरोपी राघवेंद्र के घर पर मिले। आरोपी ने प्रशंसक की सोने की चेन भी छीन ली। इसे भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की शादी में शामिल नहीं होंगे Shatrughan Sinha? एक्ट्रेस की मां ने नराजगी की खबरों को किया कंफर्म, कबूल किया- वह नाराज है, लेकिन रेणुकास्वामी, एक ऑटोरिक्शा चालक और दर्शन के प्रशंसक क्लब का सदस्य, कथित तौर पर गौड़ा को अपमानजनक संदेश भेजने के बाद 8 जून को चित्रदुर्ग जिले से अपहरण कर लिया गया था। बाद में उसका शव बेंगलुरु में सुमनहल्ली ब्रिज के पास मिला। रेणुकास्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत से पहले उसे प्रताड़ित किया गया और बिजली के झटके दिए गए। कथित यातना का विवरण धनराज ने बताया, जिसे 16 जून को मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में दर्शन और गौड़ा सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रभासाक्षी 18 Jun 2024 4:11 pm

हाई-प्रोफाइल बेंगलुरु ड्रग्स केस में सशर्त जमानत के बाद हेमा जेल से रिहा

अभिनेत्री हेमा को शुक्रवार को सशर्त जमानत दी गई और जेल से रिहा कर दिया गया। अभिनेता ने गुरुवार को NDPS विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया और उन्हें जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया.......

मनोरंजन नामा 15 Jun 2024 2:00 pm

Arbaaz Khan के साथ बिताई गयी Malaika Arora की आखिरी रात का सच, दोनों के बीच क्या हुआ था? तलाक तक कैसे पहुंची थी बात

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की मुलाकात 20 की उम्र में हुई और वे प्यार में पड़ गए। दिसंबर 1998 में उनकी शादी हुई और नवंबर 2002 में उनके पहले बच्चे अरहान का जन्म हुआ। 19 साल की शादी के बाद जब वे अलग हुए तो इंटरनेट पर इस जोड़े ने सबको चौंका दिया। मलाइका ने अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में खुलासा किया था कि अरबाज को प्रपोज करने वाली वह खुद थीं और उन्होंने अरबाज से शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने घर से बाहर निकलना चाहती थीं। कुछ साल पहले मलाइका ने बताया था कि कैसे उनका परिवार नहीं चाहता था कि वे तलाक लें। उन्होंने कहा “मुझे लगता है, सबकी पहली यही राय है कि मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि, ‘हां, हां, प्लीज जाइए, करिए।’ यही पहली बात है, कि आप सोच समझकर यह फैसला लें। मैं भी इसी चीज से गुजरी हूं। मलाइका ने याद करते हुए कहा, “तलाक से एक रात पहले भी, मेरे परिवार ने मेरे साथ बैठकर मुझसे फिर पूछा, ‘क्या तुम निश्चित हो? क्या तुम अपने फैसले के बारे में 100 प्रतिशत आश्वस्त हो?’ ये वे लोग हैं जो चिंता करते हैं और परवाह करते हैं, इसलिए वे निश्चित रूप से ऐसा कहेंगे,” उन्होंने कथित तौर पर शो में कहा। उन्होंने आगे कहा: “हर कोई कहता था, ‘अगर तुम यह फैसला ले रही हो, तो हमें तुम पर वास्तव में गर्व है और हमारी नज़र में तुम एक मज़बूत महिला हो। इसलिए मेरे लिए, इस तरह से मुझे वह अतिरिक्त ताकत मिली जिसकी मुझे ज़रूरत थी। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का हाल ही में, मलाइका और उनके बेटे अरहान खान ने शादी, सेक्स और रिश्ते पर चर्चा की, क्योंकि वे बाद के वॉडकास्ट, डंब बिरयानी के लिए एक मसालेदार बातचीत में लगे हुए थे। “देश जानना चाहता है कि माँ आप कब शादी कर रही हैं?” अरहान ने मलाइका से पूछा, इससे पहले उन्होंने कहा, “मुझे एक सटीक तारीख, एक जगह, एक गंतव्य और किससे शादी करनी है।” इस पर मलाइका ने कहा, “मेरे लिए मिर्ची खाना बेहतर है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती। मुझे नहीं पता कि इसका कोई जवाब है या नहीं। मुझे लगता है कि मैं अब अपनी सबसे अच्छी ज़िंदगी जी रही हूँ।” अरबाज खान अब मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में अरबाज की बहन अर्पिता के मुंबई स्थित घर पर शादी की। दूसरी ओर, मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि, ऐसी अफवाहें हैं कि मलाइका और अर्जुन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

प्रभासाक्षी 4 Jun 2024 4:24 pm

वरुण धवन और नताशा दलाल के घर बेटी ने लिया जन्म दिया, डेविड धवन ने की पुष्टि | Watch Video

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया है। डेविड धवन ने अस्पताल के बाहर मौजूद मीडिया को यह खबर दी। उन्हें अपने नए पिता वरुण के साथ देखा गया। जब पैपराज़ी ने डेविड से पूछा कि क्या वरुण और नताशा ने बेटी को जन्म दिया है, तो फ़िल्म निर्माता ने सिर हिलाकर हाँ कहा और कैमरामैन को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का इससे पहले बताया गया था कि नताशा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। सूत्र ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार, नताशा इस सप्ताह बच्चे को जन्म देने वाली है। आज सुबह उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वरुण इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ रहें और उन्होंने सभी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को बाद की तारीख़ के लिए टाल दिया है। इससे पहले आज, अभिनेता को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया। वह एक छोटा सा बैग लेकर अस्पताल परिसर से अपनी कार में निकलते हुए देखे गए। इसे भी पढ़ें: Siddharth Roy Kapur ने भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की बायोपिक की घोषणा की वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर पत्नी नताशा दलाल ने अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए इंटरनेट पर हलचल मचा दी। पिछले साल मुंबई के एक क्लिनिक में जोड़े के देखे जाने की अटकलों के बावजूद, वरुण ने आधिकारिक तौर पर एक मार्मिक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से प्रशंसकों के साथ दिल को छू लेने वाली खबर साझा की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन ने अपने लिविंग रूम से एक शांत मोनोक्रोम स्नैपशॉट पोस्ट किया। तस्वीर में, वरुण घुटनों के बल बैठे हैं और नताशा दलाल के हाथों को थामे हुए उनके बेबी बंप पर प्यार से किस कर रहे हैं। इस सुखद घोषणा के साथ ही दंपति ने आश्वासन दिया कि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जो बढ़ते परिवार के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। तस्वीर में उनका पालतू कुत्ता भी सोफे पर आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी नज़र कैमरे पर टिकी हुई है। वरुण धवन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, हम गर्भवती हैं। आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की ज़रूरत है। नताशा और वरुण बचपन के प्रेमी हैं। नताशा का दिल जीतने का वरुण का सफ़र पार्क में टहलना नहीं था। करीना कपूर खान के साथ उनके रेडियो शो पर एक स्पष्ट साक्षात्कार में, वरुण ने आश्चर्यजनक खुलासा किया कि नताशा ने कई बार उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने अपनी लंबे समय से चली आ रही दोस्ती के बारे में बताया जो अंततः प्यार में बदल गई। उन्होंने कहा पहली बार मैं नताशा से छठी कक्षा में मिला था। हम ग्यारहवीं या बारहवीं कक्षा तक दोस्त थे। हम बहुत करीबी दोस्त थे, वरुण ने साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया। अपने शुरुआती स्कूल के दिनों को याद करते हुए, उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट पर एक यादगार मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, मुझे उसे देखना याद है, और, जब मैंने उसे उस दिन देखा, तो मुझे लगा कि मुझे उससे प्यार हो गया है। View this post on Instagram A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

प्रभासाक्षी 4 Jun 2024 8:51 am

Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का

तेलुगु अभिनेत्री हेमा को सोमवार को बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में केंद्रीय अपराध शाखा द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सोमवार को हेमा को अपने कार्यालय में तलब किया था। सूत्रों ने बताया कि उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर पूछताछकर्ताओं के समक्ष गवाही दी। चूंकि उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसे भी पढ़ें: चंद्रमा की सुदूर सतह से पत्थर, मिट्टी के नमूने लेकर रवाना हुआ चीन का अंतरिक्षयान इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास एक फार्महाउस में 19 मई को रेव पार्टी आयोजित की गई थी। 22 मई को शहर के बाहरी इलाके में आयोजित एक रेव पार्टी में कम से कम 86 लोगों में नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि हुई। छापेमारी ने उपस्थित लोगों में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि होने के कारण विवाद खड़ा कर दिया। कर्नाटक पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन द्वारा छापेमारी की गई रेव पार्टी में कई लोग शामिल हुए, जिनमें 73 पुरुष और 30 महिलाएं शामिल थीं, जिनमें दो तेलुगु अभिनेता भी शामिल थे। अभिनेत्री हेमा के अलावा, पार्टी में शामिल होने वाली दूसरी तेलुगु अभिनेत्री आशी रॉय थीं। इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election results 2024: Postal ballots क्या है, कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल, कैसे होगी है गिणती? बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि रेव पार्टी में शामिल मेहमानों के खून के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए दयानंद ने कहा, 19 मई की रात को बेंगलुरु पुलिस की सीसीबी ने विशेष सूचना के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक फार्महाउस पर छापा मारा। इस कार्यक्रम में करीब 100 लोग मौजूद थे, जहां से ड्रग्स और नशीले पदार्थ बरामद किए गए। 18 मई शाम 5 बजे से 19 मई सुबह 6 बजे के बीच आयोजित इस कार्यक्रम को हैदराबाद के वासु नामक व्यक्ति द्वारा आयोजित जन्मदिन की पार्टी बताया जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ रुपये की कीमत की एमडीएमए (एक्स्टेसी) गोलियां, एमडीएमए क्रिस्टल, हाइड्रो कैनबिस, कोकीन, हाई-एंड कारें, डीजे उपकरण समेत साउंड और लाइटिंग जब्त की। Telugu actress Hema arrested by CCB after Bengaluru rave party probe. She appeared before CCB in Burqa. In May, the CCB issued notices to Hema including 16 people to appear for questioning in the case. Hema had allegedly tried to mislead the police by releasing a video stating… pic.twitter.com/CeJrUO5yjt — Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 3, 2024 Actress #Hema has been arrested by the CCB Bangalore Police today. #Hema #REVPARTY #Hemaarrest #CCB #bangaloreraveparty #benguluru #celebrity #ccbpolice #bengalurupoilice #tollywoodactress #DrugsCase #Filmify #FilmifyTelugu pic.twitter.com/cMtZTXLI63 — Filmify Official (@FilmifyTelugu) June 3, 2024

प्रभासाक्षी 4 Jun 2024 8:41 am