ग्रेटर बेंगलुरु चुनाव कुमारस्वामी बोले भाजपा-जेडी(एस) गठबंधन पर कोई भ्रम नहीं

केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और जेडी(एस) के बीच मतभेदों की आशंकाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है

देशबन्धु 17 Jan 2026 9:22 am

WPL 2026: RCB ने गुजरात जायंट्स को हराकर पूरी की जीत की हैट्रिक, श्रेयंका पाटिल-राधा यादव बनी जीत की नायिका

Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women: राधा यादव (Radha Yadav) की तूफानी पारी, श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शुक्रवार (16 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 32 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मौजूदा सीजन में आरसीबी ने अपना जीत का सिलसिला जारी रखा है और तीन मैच में तीसरी जी दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। टीम की खराब रही और 43 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। ग्रैस हैरिस (17), कप्तान स्मृति मंधाना (5), दयालन हेमलता (4) और गौतमी नाइक (9)सस्ते में पवेलियन लौट गई। इसके बाद राधा ने ऋचा घोष के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों में 105 रन की तूफानी साझेदारी की। टॉप स्कोरर रही राधा ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं ऋचा ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 44 रन और नादिन डी क्लर्क ने 12 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए सोफी डिवाइन ने 3 विकेट, केशवी गौतम ने 2 विकेट, रेणुका सिंह ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहैम ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में गुजरात की टीम 18.5 ओवरों में 150 रन ही बना सकी। जिसमें भारती फुलमाली ने 20 गेंदों में 39 रन और बेथ मूनी ने 14 गेंदों में 27 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में श्रेयंका पाटिल ने 5 विकेट, लॉरेन बेल ने विकेट, अरुधंति रेड्डी और नादिन डी क्लर्क ने 1-1 विकेट लिया। टीमें इस प्रकार हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (डब्ल्यू), राधा यादव, नादीन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल Also Read: LIVE Cricket Score गुजरात जायंट्स महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (कप्तान), शिवानी सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवेर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर

क्रिकेट न मोर 16 Jan 2026 11:01 pm

Wd5,0,Wd,4,0,4,4,Wd,4: Renuka Singh Thakur के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, RCB के सामने पहले ही ओवर में लुटाए 23 रन

Renuka Singh Thakur Unwanted Record: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की अनुभवी तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह (Renuka Singh Thakur) ने शुक्रवार, 16 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के नवें मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। गौरतलब है कि इसी बीच रेणुका ने अपने पहले ही ओवर में 23 रन लुटाए जिसके साथ ही अब उनके नाम एक बेहद ही अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, 30 साल की रेणुका अब WPL के इतिहास में एक इनिंग के शुरुआती ओवर यानी पहले ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने शबनीम इस्माइल का ये अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम किया है। बता देंकि शबनीम इस्माइल ने साल 2023 में यूपी वॉरियर्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए पारी के पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 रन लुटाए थे। WPL में एक पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक रन देने वालीं गेंदबाज़ 23 रन - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स (रेणुका सिंह), मुंबई डीवाईपी, 2026 20 रन - दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स (शबनीम इस्माइल), ब्रेबोर्न, 2023 14 रन - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम यूपी वॉरियर्स (ग्रेस हैरिस), मुंबई डीवाईपी, 2023 14 रन - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस (शबनीम इस्माइल), दिल्ली, 2024 बात करें अगर इस मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपनी पारी के 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन बना चुकी है। मैदान पर राधा यादव (45 गेंदों पर 65 रन) और नादीन डी क्लर्क (5 गेंदों पर 4) की जोड़ी मौजूद है। ऐसी है दोनों टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादीन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल। Also Read: LIVE Cricket Score गुजरात जायंट्स महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (कप्तान), शिवानी सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवेर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।

क्रिकेट न मोर 16 Jan 2026 9:00 pm

WPL 2026: कौन है 25 साल की ये बल्लेबाज, जिसकी अचानक खुली किस्मत? गुजरात ने RCB के खिलाफ मैदान में उतारा

Gujarat Giants vs Royal Challengers Bengaluru: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के नौवें मैच में गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें आमने-सामने हुईं. गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. उसने इस मैच में 25 साल की बल्लेबाज शिवानी सिंह को मौका दिया.

ज़ी न्यूज़ 16 Jan 2026 8:34 pm

RCB की चिन्नास्वामी स्टेडियम में AI कैमरा लगाने की मांग:350 कैमरे का खर्च खुद उठाएगी फ्रेंचाइजी; बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन को लेकर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें फ्रेंचाइजी ने स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण को मजबूत करने के लिए 300 से 350 AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरे लगाने की पेशकश की है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 4.5 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है, जिसे RCB खुद उठाएगी। फ्रेंचाइजी के मुताबिक, इन कैमरों के जरिए दर्शकों की आवाजाही पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी। एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर रियल टाइम मॉनिटरिंग से अवैध प्रवेश पर रोक लगेगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई संभव होगी। फ्रेंचाइजी का मानना है कि इससे मैच के दौरान फैंस की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत होगी। पिछले साल IPL ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद स्टेडियम में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। जांच रिपोर्ट में भीड़ प्रबंधन की गंभीर खामियों को हादसे की बड़ी वजह बताया गया था और इसके लिए RCB को भी जिम्मेदार ठहराया गया था। अवैध एंट्री रोकेगा RCB के मुताबिक, प्रस्तावित AI कैमरा सिस्टम वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट डाटा के जरिए काम करेगा। यह सिस्टम किसी भी तरह की अवैध एंट्री, घुसपैठ या संभावित सुरक्षा खतरे को पहले ही पहचान लेगा, जिससे समय रहते जरूरी कार्रवाई की जा सकेगी। इस पहल के लिए RCB ने टेक्नोलॉजी कंपनी स्टैक्यू के साथ साझेदारी की है। यह कंपनी ऑटोमेशन और डाटा आधारित तकनीकों के जरिए पहले भी सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने का काम कर चुकी है। रायपुर या पुणे में हो सकते हैं मैच अगर IPL 2026 के लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को जरूरी सरकारी मंजूरी नहीं मिलती है, तो RCB अपने घरेलू मैच रायपुर या पुणे में कराने पर भी विचार कर रही है। नियमों के मुताबिक IPL शुरू होने से कम से कम एक महीने पहले फ्रेंचाइजी को अपने होम वेन्यू की जानकारी देनी होती है। IPL 2026 के मार्च के आखिर में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं मिले फरवरी से मार्च के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है, लेकिन जरूरी NOC नहीं मिलने के कारण एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को इस टूर्नामेंट का भी कोई मुकाबला नहीं मिल पाया है। इससे पहले भी BCCI को विजय हजारे ट्रॉफी और विमेंस वर्ल्ड कप के कुछ मैच बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट करने पड़े थे। बेंगलुरु में भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB ने 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी सेलिब्रेशन रखा था, लेकिन खराब प्लानिंग और भीड़ नियंत्रण की कमी के कारण हालात बिगड़ गए थे। इस दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में हादसे का जिम्मेदार RCB को बताया गया था। इसमें कोहली का भी जिक्र था। कर्नाटक सरकार ने कहा कि RCB ने चिन्नास्वामी में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 4:10 pm

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स! कौन जीतेगा WPL 2026 का नवां मैच? यहां देखें मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी

Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women Match Prediction, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का नवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच शुक्रवार, 16 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां गुजरात जायंट्स की टीम ने 127 रनों का लक्ष्य बचाते हुए आरसीबी को 6 विकेटों से धूल चटाई थी। RCB-W vs GG-W, WPL 2026: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai Pitch Report नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमतौर पर टॉस जीतने वाली टीमें रन चेज़ करना खूब पसंद करती हैं और ऐसा करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर यहां 8 में से 5 टी20 इंटरनेशनल जीते गए हैं। गौरतलब है कि WPL के चौथे सीजन में अब तक इस मैदान पर कुल 8 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 3 रन डिफेंड और 5 रन चेज़ करने वाली टीमों ने जीते हैं। बताते चलें कि यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को स्कोरबोर्ड पर कम से कम 190 प्लस रन टांगने होंगे। RCB-W vs GG-W Head To Head Record, WPL 2026 कुल - 06 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 03 गुजरात जायंट्स - 03 RCB-W vs GG-W, WPL 2026 : Where to Watch? महिला प्रीमियर लीग 2026 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर एन्जॉय कर सकते हैं। RCB-W vs GG-W, WPL 2026: Player to Watch Out For रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना, और नदीन डी क्लर्क स्टार प्लेयर्स हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें अगर गुजरात जायंट्स टीम की तो एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, और सोफी डिवाइन अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकती हैं। RCB-W vs GG-W Probable Playing XI Royal Challengers Bengaluru Women Probable Playing XI: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष, गौतमी नाइक, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल। Gujarat Giants Women Probable Playing XI : बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, आयुषी सोनी, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह। Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women Today's Match Prediction महिला प्रीमियर लीग 2026 के नवे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी। RCB-W vs GG-W Match Prediction, RCB-W vs GG-W Pitch Report, Today's Match RCB-W vs GG-W, WPL 2026, RCB-W vs GG-W Prediction, RCB-W vs GG-W Predicted XIs, Cricket Tips, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women Also Read: LIVE Cricket Score Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।

क्रिकेट न मोर 16 Jan 2026 11:46 am

वाराणसी में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग:गोरखपुर से बेंगलुरु जा रहे ​विमान में बर्ड हिट, 216 पैसेंजर्स सवार थे

इंडिगों की गोरखपुर-बेंगलुरु फ्लाइट में एक पक्षी के टकराने (बर्ड हिट) के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। घटना के समय फ्लाइट में 216 पैसेंजर्स सवार थे। सभी पैसेंजर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को ग्राउंड कर दिया गया है। यानी उसे आगे उड़ान भरने की परमिशन नहीं है। इसके बाद फ्लाइट रद्द कर दी गई। गोरखपुर से 6 बजकर 20 मिनट पर भरी उड़ान इंडिगो की फ्लाइट 6E-437 ने सोमवार को गोरखपुर एयरपोर्ट से शाम के 6 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरी। यह फ्लाइट 9 बजकर 2 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचनी थी। इस दौरान करीब 216 पैसेंजर्स सवार थे। लेकिन 15 मिनट बाद करीब 6.40 बजे के आसपास फ्लाइट में बर्ड हिट हुआ। उस समय फ्लाइट जौनपुर के आसपास आसमान में था। Flight Radar24 के अनुसार- जिस समय विमान बर्ड हिट का शिकार हुआ उस समय करीब 16000 फीट ऊंचाई पर था। इससे नोज सेक्शन में नुकसान पहुंचा। पायलट ने तत्काल वाराणसी ATC से संपर्क किया। इसके बाद विमान एक चक्कर लगाते हुए करीब 16 मिनट में शाम 6:56 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यात्रियों की व्यवस्था, एयरपोर्ट रहा अलर्ट रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि कई यात्रियों के चेहरे पर दहशत साफ दिखी। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के ठहरने के लिए वाराणसी शहर के विभिन्न होटलों में व्यवस्था की गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया- इंडिगो की तकनीकी टीम विमान में आई क्षति की विस्तृत जांच कर रही है। मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही विमान की आगे की उड़ान को लेकर फैसला लिया जाएगा। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है। क्या है 'बर्ड हिट' एविएशन में ‘बर्ड हिट’ का मतलब होता है जब कोई पक्षी उड़ते या उतरते विमान से टकरा जाता है। यह अक्सर एयरपोर्ट के आसपास खुले कचरे या पेड़ों की वजह से होता है, जहां पक्षी ज्यादा आते हैं। ऐसे हादसों से इंजन को नुकसान पहुंच सकता है। ----------------------------ये खबर भी पढ़ें...आग से बचने के लिए छत से कूदी महिला, मौत: पति गंभीर रूप से घायल, अमेरिका से लखनऊ आई बेटी को रेस्क्यू कर बचाया लखनऊ में आग से बचने के लिए महिला दूसरी मंजिल की छत से कूद गई। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पति भी आग में झुलसकर घायल है। जबकि बेटी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। बेटा खुद ही बाहर निकल गया। घटना सोमवार सुबह अयोध्या रोड के नीलगिरी चौराहा के रोहतास इन्क्लेव की है। पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 11:07 am

होली में अभी 2 माह; रांची रूट की ट्रेनें फुल:मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु तक की ट्रेनों में 50-100 वेटिंग, स्पेशल ट्रेन की होने लगी मांग

होली में अभी करीब दो महीने का समय बाकी है, लेकिन महानगरों से रांची आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी से भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से रांची के लिए चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में 23 फरवरी से 1 मार्च के बीच लंबी वेटिंग दर्ज की जा रही है। लोकमान्य तिलक–रांची वीकली, एलटीटी–गया सुपरफास्ट वीकली, लोकमान्य तिलक–हटिया एक्सप्रेस, एलप्पी–धनबाद एक्सप्रेस, जम्मू-तवी–संबलपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली–रांची राजधानी एक्सप्रेस वीकली, झारखंड संपर्क क्रांति और बेंगलुरु–हटिया एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में होली तक 50 से 100 से अधिक की वेटिंग हो चुकी है। आम दिनों में जिन ट्रेनों में आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जाता है, उनमें भी अब सीटें मिलना मुश्किल हो गया है। रांची वाले यात्रियों को नहीं मिल रहा विकल्प लंबी वेटिंग के कारण यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों की तलाश करनी पड़ रही है, लेकिन ज्यादातर रूट पर स्थिति एक जैसी है। एलटीटी–गया सुपरफास्ट वीकली में स्लीपर और थर्ड एसी में सीटें ‘रिग्रेट’ की स्थिति में पहुंच गई हैं, जबकि बेंगलुरु–हटिया एक्सप्रेस में सभी श्रेणियों में 100 से ज्यादा वेटिंग है। एलप्पी–धनबाद एक्सप्रेस में भी 50 से अधिक की वेटिंग चल रही है। झारखंड संपर्क क्रांति में कुछ ही सीटें उपलब्ध बची हैं। यात्रियों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में बुकिंग और तेज होगी, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। नियमित ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने से लोग अब रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यात्री संगठनों ने की अतिरिक्त ट्रेनों की मांग झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रेम कटारूका ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा और डीआरएम रांची से मांग की है कि होली पर्व को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों का विशेष प्रबंध किया जाए। वहीं जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने कहा कि रांची से दक्षिण भारत, पुणे, गुजरात, राजस्थान सहित अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि काम-काज और पढ़ाई के सिलसिले में इन क्षेत्रों में गए लोग पर्व के समय बड़ी संख्या में झारखंड और बिहार लौटते हैं, लेकिन रेलवे का फोकस अब भी सीमित रूट तक ही है। यदि समय रहते अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा नहीं की गई, तो यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 10:44 am

आरसीबी का बेंगलुरु से मोहभंग...:चिन्नास्वामी स्टेडियम को नहीं बनाएंगे होम ग्राउंड, इस बार रायपुर सबसे आगे

एक समय आरसीबी के होम ग्राउंड के तौर पर पहचान रखने वाला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम अब टीम के लिए ही विवादित हो गया है। आईपीएल 2025 फाइनल जीत के बाद हुए ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान मची भगदड़ का असर अब आईपीएल 2026 तक दिखाई देने लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी अगले सीजन बेंगलुरु में अपने घरेलू मुकाबले नहीं खेलेगी। वो अपने लिए नया होम ग्राउंड तलाश कर रही है। इस तलाश में रायपुर का इंटरनेशनल स्टेडियम सबसे आगे हैं। इस टीम के खिलाड़ियों को रायपुर का ग्राउंड बेहद पसंद आ रहा है। आरसीबी ने अब तक कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से आईपीएल 2026 के मैचों को लेकर कोई बातचीत नहीं की है। वहीं छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अधिकारियों से उनकी लगातार बात हो रही है। टीम फिलहाल बेंगलुरु लौटने के मूड में नहीं है। रायपुर को आरसीबी के नए होम ग्राउंड बनने का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है, इसके अलावा अभी इंदौर भी रेस में है। क्या था पूरा मामला : आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी सेलिब्रेशन रखा था, लेकिन खराब प्लानिंग और भीड़ नियंत्रण की कमी के कारण हालात बिगड़ गए। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। घटना ने न सिर्फ टीम मैनेजमेंट बल्कि कर्नाटक सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया था।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 5:44 am

टेस्ला का चौथा शोरूम बेंगलुरु में खुलेगा:कंपनी ने कहा- सी यू सून इन नम्मा बेंगलुरु; दिल्ली-मुंबई-गुरुग्राम के बाद अब कर्नाटक में एक्सपेंशन

टेस्ला इंडिया ने अब बेंगलुरु में अपना चौथा शोरूम खोलने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'सी यू सून इन नम्मा बेंगलुरु'। यह कदम भारत में टेस्ला की तेज एक्सपेंशन की ओर इशारा करता है। जहां कंपनी पहले से दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में मौजूद है। बेंगलुरु में नया शोरूम कब और कैसे खुलेगा टेस्ला ने अभी सटीक ओपनिंग डेट नहीं बताई है, लेकिन कंपनी का फोकस तेजी से बढ़ते साउथ इंडियन मार्केट पर है। बेंगलुरु में IT हब होने की वजह से यहां हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और EV इंटरेस्टेड कस्टमर्स की संख्या अच्छी है। लोग X पर काफी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वेलकम टू नम्मा बेंगलुरु'। दूसरे यूजर ने कहा, 'बेंगलुरु में वेल्दी टेस्ला फैन बेस है, यह बहुत शानदार होने वाला है। पहले से मौजूद शोरूम्स की लिस्ट मॉडल Y की डिलीवरी और प्राइस डिटेल्स टेस्ला ने भारत में अपना Model Y लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी का प्लान है कि सितंबर तक डिलीवरी शुरू कर दे। दिल्ली-एनसीआर और मुंबई प्रायोरिटी मार्केट हैं, लेकिन अब बेंगलुरु भी जल्द जुड़ेगा। Model Y के दो वैरिएंट हैं - RWD और लॉन्ग रेंज RWD। सुपरचार्जिंग नेटवर्क का एक्सपेंशन टेस्ला चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस कर रही है। पिछले साल दिसंबर में गुरुग्राम के DLF होराइजन सेंटर में पहला सुपरचार्जर लगाया गया। अब दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में नेटवर्क बढ़ाने का प्लान है। इससे कस्टमर्स को सीमलेस और सस्टेनेबल मोबिलिटी मिलेगी। टेस्ला का कहना है कि ये कदम भारत में ग्रेजुअल एक्सपेंशन का हिस्सा हैं। आने वाले महीनों में और शहरों में प्रेजेंस बढ़ सकती है। कंपनी ने मुंबई से शुरुआत की थी टेस्ला ने सालों से भारत में एंट्री की कोशिश की, लेकिन इंपोर्ट ड्यूटी और रेगुलेशंस की वजह से देरी हुई। 2025 में सरकार की EV पॉलिसी में छूट मिलने के बाद कंपनी ने मुंबई से शुरुआत की। अब तेजी से शोरूम और चार्जिंग स्टेशन बढ़ा रही है। कंपनी का फोकस ब्रैंड बिल्डिंग और डिमांड चेक करने पर है, फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग प्लान्स नहीं बताए गए हैं। ये खबर भी पढ़ें... भारत में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y की पहली तस्वीरें: अमेरिका से ₹28 लाख महंगी, जानें बुकिंग से लेकर कीमत और सर्विसिंग की सभी डिटेल्स दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम आज यानी, 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। अभी केवल मॉडल Y कार भारत में बेची जाएगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू है। ये अमेरिका की तुलना में 28 लाख रुपए ज्यादा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला शोरूम क उद्घाटन किया। इसके साथ ही कारों की बुकिंग शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 4:02 pm

Darshan Thoogudeepa Arrested Case | अभिनेता दर्शन ने प्रशंसक की हत्या वाले दिन बेंगलुरु के पब में पार्टी की, सूत्रों से हुआ खुलासा

लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा, जिन्हें अपने 33 वर्षीय प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, वे हत्या वाले दिन बेंगलुरु के एक पब में पार्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्टी करने के बाद दर्शन उस शेड में गए, जहां कथित तौर पर रेणुकास्वामी का अपहरण किया गया था और उनकी हत्या से पहले उन्हें प्रताड़ित किया गया था। सूत्रों ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दर्शन की दोस्त पवित्रा गौड़ा भी रेणुकास्वामी पर हमले के दौरान शेड के अंदर मौजूद थी। पुलिस के अनुसार रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक संदेश लिखे थे, जिससे दर्शन नाराज हो गए थे। इसे भी पढ़ें: हम दिल दे चुके सनम की रिलीज को पूरे हुए 25 साल, भंसाली प्रोडक्शंस ने यादों की गलियों में टहलते हुए BTS वीडियो शेयर किया उन्होंने बताया कि रेणुकास्वामी की हत्या के बाद, तीन आरोपी बेंगलुरु के आरआर नगर में रिलायंस ट्रेंड्स की दुकान पर अपने कपड़े बदलने गए, क्योंकि उन्होंने जो कपड़े पहने थे, वे खून से सने हुए थे। सोमवार को बेंगलुरु पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन को फिर से बनाने के लिए उसी दुकान पर ले गई। अपराध स्थल को फिर से बनाने के लिए दर्शन को मैसूर ले जाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, रेणुकास्वामी की सोने की चेन और बटुआ चित्रदुर्ग में आरोपी राघवेंद्र के घर पर मिले। आरोपी ने प्रशंसक की सोने की चेन भी छीन ली। इसे भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की शादी में शामिल नहीं होंगे Shatrughan Sinha? एक्ट्रेस की मां ने नराजगी की खबरों को किया कंफर्म, कबूल किया- वह नाराज है, लेकिन रेणुकास्वामी, एक ऑटोरिक्शा चालक और दर्शन के प्रशंसक क्लब का सदस्य, कथित तौर पर गौड़ा को अपमानजनक संदेश भेजने के बाद 8 जून को चित्रदुर्ग जिले से अपहरण कर लिया गया था। बाद में उसका शव बेंगलुरु में सुमनहल्ली ब्रिज के पास मिला। रेणुकास्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत से पहले उसे प्रताड़ित किया गया और बिजली के झटके दिए गए। कथित यातना का विवरण धनराज ने बताया, जिसे 16 जून को मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में दर्शन और गौड़ा सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रभासाक्षी 18 Jun 2024 4:11 pm

हाई-प्रोफाइल बेंगलुरु ड्रग्स केस में सशर्त जमानत के बाद हेमा जेल से रिहा

अभिनेत्री हेमा को शुक्रवार को सशर्त जमानत दी गई और जेल से रिहा कर दिया गया। अभिनेता ने गुरुवार को NDPS विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया और उन्हें जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया.......

मनोरंजन नामा 15 Jun 2024 2:00 pm

Arbaaz Khan के साथ बिताई गयी Malaika Arora की आखिरी रात का सच, दोनों के बीच क्या हुआ था? तलाक तक कैसे पहुंची थी बात

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की मुलाकात 20 की उम्र में हुई और वे प्यार में पड़ गए। दिसंबर 1998 में उनकी शादी हुई और नवंबर 2002 में उनके पहले बच्चे अरहान का जन्म हुआ। 19 साल की शादी के बाद जब वे अलग हुए तो इंटरनेट पर इस जोड़े ने सबको चौंका दिया। मलाइका ने अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में खुलासा किया था कि अरबाज को प्रपोज करने वाली वह खुद थीं और उन्होंने अरबाज से शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने घर से बाहर निकलना चाहती थीं। कुछ साल पहले मलाइका ने बताया था कि कैसे उनका परिवार नहीं चाहता था कि वे तलाक लें। उन्होंने कहा “मुझे लगता है, सबकी पहली यही राय है कि मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि, ‘हां, हां, प्लीज जाइए, करिए।’ यही पहली बात है, कि आप सोच समझकर यह फैसला लें। मैं भी इसी चीज से गुजरी हूं। मलाइका ने याद करते हुए कहा, “तलाक से एक रात पहले भी, मेरे परिवार ने मेरे साथ बैठकर मुझसे फिर पूछा, ‘क्या तुम निश्चित हो? क्या तुम अपने फैसले के बारे में 100 प्रतिशत आश्वस्त हो?’ ये वे लोग हैं जो चिंता करते हैं और परवाह करते हैं, इसलिए वे निश्चित रूप से ऐसा कहेंगे,” उन्होंने कथित तौर पर शो में कहा। उन्होंने आगे कहा: “हर कोई कहता था, ‘अगर तुम यह फैसला ले रही हो, तो हमें तुम पर वास्तव में गर्व है और हमारी नज़र में तुम एक मज़बूत महिला हो। इसलिए मेरे लिए, इस तरह से मुझे वह अतिरिक्त ताकत मिली जिसकी मुझे ज़रूरत थी। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का हाल ही में, मलाइका और उनके बेटे अरहान खान ने शादी, सेक्स और रिश्ते पर चर्चा की, क्योंकि वे बाद के वॉडकास्ट, डंब बिरयानी के लिए एक मसालेदार बातचीत में लगे हुए थे। “देश जानना चाहता है कि माँ आप कब शादी कर रही हैं?” अरहान ने मलाइका से पूछा, इससे पहले उन्होंने कहा, “मुझे एक सटीक तारीख, एक जगह, एक गंतव्य और किससे शादी करनी है।” इस पर मलाइका ने कहा, “मेरे लिए मिर्ची खाना बेहतर है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती। मुझे नहीं पता कि इसका कोई जवाब है या नहीं। मुझे लगता है कि मैं अब अपनी सबसे अच्छी ज़िंदगी जी रही हूँ।” अरबाज खान अब मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में अरबाज की बहन अर्पिता के मुंबई स्थित घर पर शादी की। दूसरी ओर, मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि, ऐसी अफवाहें हैं कि मलाइका और अर्जुन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

प्रभासाक्षी 4 Jun 2024 4:24 pm

वरुण धवन और नताशा दलाल के घर बेटी ने लिया जन्म दिया, डेविड धवन ने की पुष्टि | Watch Video

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया है। डेविड धवन ने अस्पताल के बाहर मौजूद मीडिया को यह खबर दी। उन्हें अपने नए पिता वरुण के साथ देखा गया। जब पैपराज़ी ने डेविड से पूछा कि क्या वरुण और नताशा ने बेटी को जन्म दिया है, तो फ़िल्म निर्माता ने सिर हिलाकर हाँ कहा और कैमरामैन को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का इससे पहले बताया गया था कि नताशा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। सूत्र ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार, नताशा इस सप्ताह बच्चे को जन्म देने वाली है। आज सुबह उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वरुण इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ रहें और उन्होंने सभी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को बाद की तारीख़ के लिए टाल दिया है। इससे पहले आज, अभिनेता को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया। वह एक छोटा सा बैग लेकर अस्पताल परिसर से अपनी कार में निकलते हुए देखे गए। इसे भी पढ़ें: Siddharth Roy Kapur ने भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की बायोपिक की घोषणा की वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर पत्नी नताशा दलाल ने अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए इंटरनेट पर हलचल मचा दी। पिछले साल मुंबई के एक क्लिनिक में जोड़े के देखे जाने की अटकलों के बावजूद, वरुण ने आधिकारिक तौर पर एक मार्मिक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से प्रशंसकों के साथ दिल को छू लेने वाली खबर साझा की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन ने अपने लिविंग रूम से एक शांत मोनोक्रोम स्नैपशॉट पोस्ट किया। तस्वीर में, वरुण घुटनों के बल बैठे हैं और नताशा दलाल के हाथों को थामे हुए उनके बेबी बंप पर प्यार से किस कर रहे हैं। इस सुखद घोषणा के साथ ही दंपति ने आश्वासन दिया कि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जो बढ़ते परिवार के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। तस्वीर में उनका पालतू कुत्ता भी सोफे पर आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी नज़र कैमरे पर टिकी हुई है। वरुण धवन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, हम गर्भवती हैं। आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की ज़रूरत है। नताशा और वरुण बचपन के प्रेमी हैं। नताशा का दिल जीतने का वरुण का सफ़र पार्क में टहलना नहीं था। करीना कपूर खान के साथ उनके रेडियो शो पर एक स्पष्ट साक्षात्कार में, वरुण ने आश्चर्यजनक खुलासा किया कि नताशा ने कई बार उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने अपनी लंबे समय से चली आ रही दोस्ती के बारे में बताया जो अंततः प्यार में बदल गई। उन्होंने कहा पहली बार मैं नताशा से छठी कक्षा में मिला था। हम ग्यारहवीं या बारहवीं कक्षा तक दोस्त थे। हम बहुत करीबी दोस्त थे, वरुण ने साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया। अपने शुरुआती स्कूल के दिनों को याद करते हुए, उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट पर एक यादगार मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, मुझे उसे देखना याद है, और, जब मैंने उसे उस दिन देखा, तो मुझे लगा कि मुझे उससे प्यार हो गया है। View this post on Instagram A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

प्रभासाक्षी 4 Jun 2024 8:51 am