एजेंसी के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार:2 साल से फरार साइबर ठग को बेंगलुरु से पकड़ा, 4 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

करौली पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस 2.0 के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक साइबर ठग को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपी विनय दो साल से फरार चल रहा था। आरोपी ने ओला कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1,35,000 रुपए की ठगी की थी। पीड़ित ने यह रकम एनईएफटी के जरिए आरोपी के खाते में ट्रांसफर की थी। इस मामले में करौली साइबर थाने में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी थी। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश में यह कार्रवाई की गई। आरोपी विनय मूल रूप से कर्नाटक के मंडया का रहने वाला है। वर्तमान में वह बेंगलुरु के राजगोपाल नगर में रह रहा था। जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ कुल 8 साइबर ठगी की शिकायतें हैं। इन सभी मामलों में करीब 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में साइबर थाना करौली की टीम के अलावा एएसपी गुमनाराम और थानाधिकारी हरीराम मीणा का विशेष योगदान रहा। महिला कॉन्स्टेबल रेनू शर्मा ने भी इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।

दैनिक भास्कर 10 Jul 2025 7:35 pm

Fifteen Years of Shattered Dreams: The Supertech Homebuyers’ Heartbreak

Back in 2009–2011, Supertech Ltd painted a dazzling picture of homeownership for tens of thousands of families across Noida, Greater Noida, Gurugram, Meerut, Rudrapur, and Bengaluru. Their glossy brochures promised “dream” townships— modern homes ready by 2013–15. For middle-class families, it felt like a golden opportunity: book early, pay through EMIs, and watch your future […]

चौथी दुनिया 10 Jul 2025 1:44 pm

2 किसानों के डॉक्यूमेंट से खुलवाया फर्जी अकाउंट:144.26 करोड़ का लेनदेन, दोनों को जीएसटी डिपार्मेंट से नोटिस मिला, एक पास बेंगलुरु पुलिस पहुंची

अजमेर जिले में रहने वाले दो किसानों के डॉक्यूमेंट से फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। दोनों युवकों के डॉक्यूमेंट से अकाउंट खोलकर 144 करोड़ 26 लाख रुपए का लेनदेन किया गया। दोनों पीड़ितों की ओर से संबंधित थाने में शिकायत दी गई। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर दोनों पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी वंदिता राणा को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। भिनाय निवासी ओमप्रकाश पुत्र गोपाल लाल गुर्जर ने बताया कि 28 जनवरी 2025 को उसके पास जीएसटी विभाग दिल्ली से एक नोटिस प्राप्त हुआ जो अंग्रेजी में होने कारण उसे समझ नहीं आया था। उसके बाद साइबर क्राइम बेंगलुरु से भी 24 फरवरी 2025 को एक और नोटिस प्राप्त हुआ। इसके बाद उसने 21 अप्रैल 2025 को कोर्ट के जरिए बिजयनगर में मुकदमा दर्ज करवाया था। पहले अकाउंट खोला और फिर 1 करोड़ 26 लाख रुपए का अकाउंट से लेनदेन पीड़ित ने बताया कि 30 मई 2025 को वापस उसके पास साइबर क्राइम बेंगलुरु से एक नोटिस प्राप्त हुआ। इस सारी घटना की उसे कोई जानकारी नहीं है। उसने केवल एक बार बिजयनगर निवासी चौथमल गुर्जर को मोटरसाइकिल लोन करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड उसकी एक फोटो दी थी। जिसके डॉक्यूमेंट को उसने अभी तक वापस नहीं किया है। उसके डॉक्यूमेंट से आईडीपी बैंक में अकाउंट खुलवाया गया है। उस अकाउंट में 1 करोड़ 26 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है। जो उसके द्वारा नहीं किया गया है। पीड़ित ने बताया कि उसने आईडीबी बैंक बिजयनगर शाखा में जाकर अकाउंट के जानकारी ली तो उसका मोबाइल नंबर नहीं था और ना ही उसकी ईमेल आईडी थी। जब उसने बाइक लोन के लिए फोटो खिंचवाई थी वही बैंक अकाउंट में लगी हुई थी। पीड़ित ने बताया कि उसने मुंबई जाकर बैंक खाता कभी नहीं खुलवाया उसे इसकी जानकारी नहीं है। वह खेती करके सिर्फ अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता है। बेंगलुरु से पुलिस लगातार घर आ रही पीड़ित ने बताया कि उसे बार-बार सीआईडी पुलिस बेंगलुरु द्वारा बुलाया जा रहा है। लेकिन वह वहां नहीं जा सकता क्योंकि उसके पिता बुजुर्ग हैं और वह उनकी देखभाल करता है। बैंगलोर पुलिस उसके घर पर आ रही है। जिसके कारण वह करीब 10 दिन से घर भी नहीं जा पा रहा है। लगातार नोटिस मिलने के कारण वह उसका परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित है। बिजयनगर थाना पुलिस और स्थानीय भिनाय थाना पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आज इसकी शिकायत उसने अजमेर एसपी वंदिता राणा को दी है। शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। 143 करोड़ का लेनदेन सरवाड़ जिला अजमेर निवासी रामराज चौधरी ने बताया- उसे 3 अप्रैल को एक नोटिस आयकर विभाग की ओर से प्राप्त हुआ। जिसमें उसे जानकारी हुई कि उसके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की गई है। पैन कार्ड से नीतिया एक्जिम नाम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में खोली गई। जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक में खाता भी खोला गया जिसकी उसे जानकारी नहीं है। ना ही उसने महिंद्रा बैंक में अपना अकाउंट खुलवाया है। पीड़ित ने बताया कि वह कभी मुंबई भी नहीं गया और उसके नाम से कोई फर्म नहीं बनवाई है। वह सिर्फ एक 12वीं पास किसान है। इस फर्जीवाड़े की जानकारी उसे नोटिस मिलने के बाद मिली थी। जब वह आयकर विभाग पहुंचा और आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी कि उसका कोई लेनदेन नहीं है और ना ही उसने कोई खता और कंपनी खोली है। पीड़ित ने बताया कि उसके पैन कार्ड से दुरुपयोग कर फर्म बनाकर 143 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया। इतनी बड़ी राशि लेनदेन उसके लिए संभव है। इस फर्जीवाड़े के कारण अब वह परेशान हो रहा है। जब वह इसकी शिकायत देने संबंधित थाने और साइबर थाने पहुंचा तो उसका कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसे लेकर आज उसने अजमेर एसपी वंदिता राणा को शिकायत दी है। शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसपी ऑफिस पहुंच पीड़ित परिवार, डॉक्यूमेंट से कंपनी खोली 90 लाख का लेनदेन दिल्ली गेट निवासी भगवान दास साहू ने बताया कि उसे कोविड के समय 7 साल की बेटी की कोविड के दौरान मौत हो गई थी। उस समय उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। तभी दीपक खटीक नाम का व्यक्ति उन्हें मिला था। जिसने रोजगार देने के लिए उसके डॉक्यूमेंट और फोटो लिए थे। उन्हें दस्तावेजों से एक फर्जी कंपनी मुंबई में खोली गई। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट से अकाउंट खोलकर कोटक बैंक में अकाउंट खोला गया। उसे अकाउंट में 90 लाख रुपए का लेनदेन हुआ। जो उनके द्वारा नहीं किया गया है। इसकी जानकारी उन्हें जीएसटी विभाग के द्वारा भेजे गए नोटिस से मिली थी। उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज उन्हें अजमेर एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत देने पहुंचे परिवार एसपी कार्यालय में रो पड़ा। ........... पढें ये खबर भी.... 275 करोड़ खर्च कर बनाया रामसेतु ब्रिज बंद:कल अगली सुनवाई, ट्रैफिक कंट्रोल करना पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी अजमेर के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाले एलिवेटेड रोड (रामसेतु) के सड़क धंसने के मामले में लगाई गई जनहित याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 11 जुलाई तक ब्रिज पर आवागमन बंद करने के आदेश दिए। बुधवार देर शाम जिला कलेक्टर के आदेश पर ब्रिज की चारों भुजाओं को बंद कर दिया गया। आवागमन कल तक बंद रखा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

दैनिक भास्कर 10 Jul 2025 12:14 pm

कर्नाटक: विधायक एसएन सुब्बा रेड्डी पर ईडी का शिकंजा, बेंगलुरु में 5 ठिकानों पर छापेमारी

बेंगलुरु, 10 जुलाई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने Thursday को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक के विधायक एसएन सुब्बा रेड्डी और उनके परिजनों के खिलाफ विदेशी संपत्तियों को कथित तौर पर छुपाने को लेकर जांच शुरू कर दी है. फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (एफईएमए) की धारा 37 के तहत ईडी ने बेंगलुरु के 5 ... Read more

डेली किरण 10 Jul 2025 10:39 am

गोरखपुर एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट का शेड्यूल चेंज:मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के विमान बदले समय से उड़ान भरेंगे

गोरखपुर एयरपोर्ट पर तीन विमानों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। मुंबई, दिल्ली और बंगलुरू जाने वाली फ्लाइट अब बदले समय से जाएंगी। सोमवार से ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। मुंबई से स्पाइस जेट की एसजी196 नंबर की फ्लाइट अब सुबह 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसके बाद एसजी197 गोरखपुर से मुंबई के लिए 11:10 बजे उड़ान भरेगी। यह शेड्यूल 25 अक्तूबर तक प्रभारी रहेगा। बंगलुरू से आने वाली अकासा एयर की क्यूपी1881 नंबर की फ्लाइट दोपहर 2:10 बजे लैंड करेगी। इसके बाद गोरखपुर से बंगलुरू के लिए क्यूपी1882 दोपहर 2:50 बजे उड़ान भरेगी। वहीं, दिल्ली से आने वाली अकासा एयर की क्यूपी1881 नंबर की फ्लाइट शाम के 6:50 बजे लैंड करेगी। इसके बाद क्यूपी 1882 दिल्ली के लिए शाम 7:25 बजे उड़ान भरेगी। इन दोनों फ्लाइट का शेड्यूल 30 सितंबर तक प्रभावी होगा। एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने कहा कि तीन फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 6:54 am

गैंग पर शिकंजा:सबसे बड़े साइबर ठग; बेंगलुरु में कंपनी, थाईलैंड-कंबोडिया तक नेटवर्क

साइबर फ्रॉड करने वाला देश का सबसे बड़ा गिरोह पुलिस की पकड़ में आया है। यूं तो इनके मालिक थाईलैंड और कंबोडिया से ऑपरेट कर रहे थे, लेकिन ठगी से आने वाले पैसे को मैनेज करने के लिए बेंगलुरु में पूरी कंपनी खड़ी कर रखी थी। इसने 100 से ज्यादा और फर्जी कंपनियां खोलीं, जिसके जरिए ठगी के पैसे को घुमाया जाता था। इस कंपनी द्वारा किए गए फ्रॉड की रकम अभी तक 3 हजार करोड़ तक पहुंच चुकी है। गिरोह गेमिंग प्लेटफॉर्म और इन्वेस्टिंग स्कीम के जरिए फ्रॉड कर रहा था। इस कंपनी के एक ही बैंक खाते को लेकर अब तक 5 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। लेकिन, बैंकों ने न तो इन शिकायतों का निस्तारण किया और न ही खाते को फ्रीज किया। पुलिस की पकड़ में आए कंपनी के दो सदस्यों से पूछताछ में ये खुलासे हुए हैं। पुलिस ने अब तक 26 फर्जी कंपनियों के खाते चेक किए हैं। केवल 4 कंपनियों के खातों में ही अब तक 400 करोड़ रु. के ट्रांजेक्शन हो चुके हैं। एक खाते के खिलाफ 5 हजार शिकायतें, पर फ्रीज नहीं हुआये कहानी शुरू होती है अप्रैल 2025 से। जब धौलपुर के बाड़ी थाने में एक शिक्षक ने अपने साथ हुए 15 लाख रुपए के फ्रॉड का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इसका इन्वेस्टिगेशन शुरू किया और ट्रांजेक्शन के रूट को फॉलो किया तो सैकड़ों खातों की परत खुलती गई। फिर सामने आई मूल कंपनी एबुंडेंस, जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है। यह कंपनी ट्राई-पे नाम से पेमेंट एप चलाती है। इसके एक बड़े कॉर्पोरेट बैंक में चल रहे एक ही खाते के खिलाफ 1800 शिकायतें मिली हैं। जो बढ़ते-बढ़ते अब 5 हजार हो चुकी हैं। इसके बावजूद खाता अब तक फ्रीज नहीं किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आए कंपनी के एक डायरेक्टर रोहित श्रीवास्तव ने पूछताछ में बताया कि वह फर्जी कंपनियों के खातों में आए पैसे को मूल कंपनी के खाते में ट्रांसफर करता था, जो रकम हर दिन करीब एक करोड़ रुपए होती थी। जबकि, कंपनी को काम करते हुए 18 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। कंपनियां खुलवाने और शिकायत मैनेज करने के लिए पूरा कॉर्पोरेट सिस्टममुख्य कंपनी एबुंडेंस की शुरुआत रोहित दुबे और शशि सिंह ने की थी। और कंपनियां खुलवाने के लिए आदमी ढूंढ़ने से लेकर ऑफिस तैयार करने तक की अलग टीमें थीं। दो एप से करते थे फ्रॉड - ग्रुप ठगी के लिए केवल दो एप का इस्तेमाल करता था- टेलीग्राम व स्लैक। क्योंकि इन एप में किसी भी तरह से पहचान उजागर नहीं होती। विदेश में टीम लिंक भेज पेमेंट कराती थी, यहां फर्जी खातों में पैसे पहुंचाते थे पहली टीम थाईलैंड-कंबोडिया में - यहां से ठगी के शिकार को गेमिंग और इन्वेस्टिंग के जरिए ठगने वाली टीम बैठती है, जो शिकार को लिंक व पेमेंट के लिए क्यूआर कोड भेजती है। दूसरी टीम बेंगलुरु में - भुगतान भारत में ही हो सकता है। इसलिए, एक कंपनी खड़ी की गई। इसके जरिए 100 फर्जी कंपनियां खोलीं। वैरिफिकेशन करवाकर मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट और बैंक को संतुष्ट किया, खाते खुलवाए। ज्यादातर खाते पेमेंट बैंकों में खुले, जिसके जरिए क्यूआर कोड तैयार किया जाता। इन्हीं में ठगी का पैसा लिया जाता था। भारत के अंदर जो गैंग काम करता है, उसे चार हिस्सों में बांट दिया गया... 1. ऑनबोर्डिंग- एजेंट, जो फर्जी कंपनी और बैंक अकाउंट खुलवाते हैं। कंपनी का पैन कार्ड, सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन, आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन, जीएसटी सर्टिफिकेट, करेंट अकाउंट, वेबसाइट, ऑफिस तैयार करवाते थे। 2.रीसेलर- यह टीम कागज वेरिफाई करती है। ऑफिस खुलवाने में मदद करती है। जहां बैंक वेरिफिकेशन नहीं हो पाता, वहां वेरिफिकेशन एजेंट को मैनेज करती। 3. टेक्निकल सपोर्ट- ये टीम क्यूआर कोड बनाने, लिंक जनरेट करने, ठगी की रकम ट्रांसफर करने के लिए शिकार को राजी करने का काम करती थी। 4. लीगल सपोर्ट - विवाद और सेटलमेंट के लिए भी एक टीम बनाई गई थी। इन्हें बनाया फर्जी डायरेक्टर; कच्ची बस्ती में घर...गार्ड की नौकरी और वो करोड़ों की कंपनी में निदेशक केस-1 - जिस कंपनी पर सबसे पहले जांच की गई, उसका नाम है रुकनैक। 6 माह का ही टर्नओवर 100 करोड़ है। हेडक्वार्टर दिल्ली के रोहिणी में है। इसके डायरेक्टर कुमकुम और दिनेश (पति-पत्नी) हैं। आईजी भरतपुर की टीम जब इनके घर पहुंची तो देखा कि कच्ची बस्ती के एक कमरे में दो बच्चों के साथ रह रहे थे। परिवार जमीन पर सोया था। इन्होंने बताया कि उन्हें तो महीने के 27 हजार रु. ही मिलते हैं। केस-2 - एक और कंपनी है जोविक, जिसका टर्नओवर 80 करोड़ रुपए है। इसकी एक डायरेक्टर शिवानी नाम की महिला फ्रॉड गैंग की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड थी। साइबर ठगी का यह गैंग कई राज्यों और देशों में फैला हुआ है तथा अभी तक के अनुसंधान में जितनी राशि का खुलासा हुआ है, यह स्कैम उससे कई गुना बड़ा हो सकता है। इसलिए पुलिस मुख्यालय को इसकी जांच किसी सक्षम राज्य या केंद्रीय एजेंसी से कराने का निवेदन किया गया है। -राहुल प्रकाश, आईजी, भरतपुर रेंज

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 5:02 am

हाई-प्रोफाइल बेंगलुरु ड्रग्स केस में सशर्त जमानत के बाद हेमा जेल से रिहा

अभिनेत्री हेमा को शुक्रवार को सशर्त जमानत दी गई और जेल से रिहा कर दिया गया। अभिनेता ने गुरुवार को NDPS विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया और उन्हें जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया.......

मनोरंजन नामा 15 Jun 2024 2:00 pm

Arbaaz Khan के साथ बिताई गयी Malaika Arora की आखिरी रात का सच, दोनों के बीच क्या हुआ था? तलाक तक कैसे पहुंची थी बात

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की मुलाकात 20 की उम्र में हुई और वे प्यार में पड़ गए। दिसंबर 1998 में उनकी शादी हुई और नवंबर 2002 में उनके पहले बच्चे अरहान का जन्म हुआ। 19 साल की शादी के बाद जब वे अलग हुए तो इंटरनेट पर इस जोड़े ने सबको चौंका दिया। मलाइका ने अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में खुलासा किया था कि अरबाज को प्रपोज करने वाली वह खुद थीं और उन्होंने अरबाज से शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने घर से बाहर निकलना चाहती थीं। कुछ साल पहले मलाइका ने बताया था कि कैसे उनका परिवार नहीं चाहता था कि वे तलाक लें। उन्होंने कहा “मुझे लगता है, सबकी पहली यही राय है कि मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि, ‘हां, हां, प्लीज जाइए, करिए।’ यही पहली बात है, कि आप सोच समझकर यह फैसला लें। मैं भी इसी चीज से गुजरी हूं। मलाइका ने याद करते हुए कहा, “तलाक से एक रात पहले भी, मेरे परिवार ने मेरे साथ बैठकर मुझसे फिर पूछा, ‘क्या तुम निश्चित हो? क्या तुम अपने फैसले के बारे में 100 प्रतिशत आश्वस्त हो?’ ये वे लोग हैं जो चिंता करते हैं और परवाह करते हैं, इसलिए वे निश्चित रूप से ऐसा कहेंगे,” उन्होंने कथित तौर पर शो में कहा। उन्होंने आगे कहा: “हर कोई कहता था, ‘अगर तुम यह फैसला ले रही हो, तो हमें तुम पर वास्तव में गर्व है और हमारी नज़र में तुम एक मज़बूत महिला हो। इसलिए मेरे लिए, इस तरह से मुझे वह अतिरिक्त ताकत मिली जिसकी मुझे ज़रूरत थी। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का हाल ही में, मलाइका और उनके बेटे अरहान खान ने शादी, सेक्स और रिश्ते पर चर्चा की, क्योंकि वे बाद के वॉडकास्ट, डंब बिरयानी के लिए एक मसालेदार बातचीत में लगे हुए थे। “देश जानना चाहता है कि माँ आप कब शादी कर रही हैं?” अरहान ने मलाइका से पूछा, इससे पहले उन्होंने कहा, “मुझे एक सटीक तारीख, एक जगह, एक गंतव्य और किससे शादी करनी है।” इस पर मलाइका ने कहा, “मेरे लिए मिर्ची खाना बेहतर है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती। मुझे नहीं पता कि इसका कोई जवाब है या नहीं। मुझे लगता है कि मैं अब अपनी सबसे अच्छी ज़िंदगी जी रही हूँ।” अरबाज खान अब मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में अरबाज की बहन अर्पिता के मुंबई स्थित घर पर शादी की। दूसरी ओर, मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि, ऐसी अफवाहें हैं कि मलाइका और अर्जुन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

प्रभासाक्षी 4 Jun 2024 4:24 pm

वरुण धवन और नताशा दलाल के घर बेटी ने लिया जन्म दिया, डेविड धवन ने की पुष्टि | Watch Video

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया है। डेविड धवन ने अस्पताल के बाहर मौजूद मीडिया को यह खबर दी। उन्हें अपने नए पिता वरुण के साथ देखा गया। जब पैपराज़ी ने डेविड से पूछा कि क्या वरुण और नताशा ने बेटी को जन्म दिया है, तो फ़िल्म निर्माता ने सिर हिलाकर हाँ कहा और कैमरामैन को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का इससे पहले बताया गया था कि नताशा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। सूत्र ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार, नताशा इस सप्ताह बच्चे को जन्म देने वाली है। आज सुबह उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वरुण इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ रहें और उन्होंने सभी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को बाद की तारीख़ के लिए टाल दिया है। इससे पहले आज, अभिनेता को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया। वह एक छोटा सा बैग लेकर अस्पताल परिसर से अपनी कार में निकलते हुए देखे गए। इसे भी पढ़ें: Siddharth Roy Kapur ने भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की बायोपिक की घोषणा की वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर पत्नी नताशा दलाल ने अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए इंटरनेट पर हलचल मचा दी। पिछले साल मुंबई के एक क्लिनिक में जोड़े के देखे जाने की अटकलों के बावजूद, वरुण ने आधिकारिक तौर पर एक मार्मिक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से प्रशंसकों के साथ दिल को छू लेने वाली खबर साझा की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन ने अपने लिविंग रूम से एक शांत मोनोक्रोम स्नैपशॉट पोस्ट किया। तस्वीर में, वरुण घुटनों के बल बैठे हैं और नताशा दलाल के हाथों को थामे हुए उनके बेबी बंप पर प्यार से किस कर रहे हैं। इस सुखद घोषणा के साथ ही दंपति ने आश्वासन दिया कि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जो बढ़ते परिवार के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। तस्वीर में उनका पालतू कुत्ता भी सोफे पर आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी नज़र कैमरे पर टिकी हुई है। वरुण धवन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, हम गर्भवती हैं। आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की ज़रूरत है। नताशा और वरुण बचपन के प्रेमी हैं। नताशा का दिल जीतने का वरुण का सफ़र पार्क में टहलना नहीं था। करीना कपूर खान के साथ उनके रेडियो शो पर एक स्पष्ट साक्षात्कार में, वरुण ने आश्चर्यजनक खुलासा किया कि नताशा ने कई बार उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने अपनी लंबे समय से चली आ रही दोस्ती के बारे में बताया जो अंततः प्यार में बदल गई। उन्होंने कहा पहली बार मैं नताशा से छठी कक्षा में मिला था। हम ग्यारहवीं या बारहवीं कक्षा तक दोस्त थे। हम बहुत करीबी दोस्त थे, वरुण ने साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया। अपने शुरुआती स्कूल के दिनों को याद करते हुए, उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट पर एक यादगार मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, मुझे उसे देखना याद है, और, जब मैंने उसे उस दिन देखा, तो मुझे लगा कि मुझे उससे प्यार हो गया है। View this post on Instagram A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

प्रभासाक्षी 4 Jun 2024 8:51 am

Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का

तेलुगु अभिनेत्री हेमा को सोमवार को बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में केंद्रीय अपराध शाखा द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सोमवार को हेमा को अपने कार्यालय में तलब किया था। सूत्रों ने बताया कि उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर पूछताछकर्ताओं के समक्ष गवाही दी। चूंकि उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसे भी पढ़ें: चंद्रमा की सुदूर सतह से पत्थर, मिट्टी के नमूने लेकर रवाना हुआ चीन का अंतरिक्षयान इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास एक फार्महाउस में 19 मई को रेव पार्टी आयोजित की गई थी। 22 मई को शहर के बाहरी इलाके में आयोजित एक रेव पार्टी में कम से कम 86 लोगों में नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि हुई। छापेमारी ने उपस्थित लोगों में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि होने के कारण विवाद खड़ा कर दिया। कर्नाटक पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन द्वारा छापेमारी की गई रेव पार्टी में कई लोग शामिल हुए, जिनमें 73 पुरुष और 30 महिलाएं शामिल थीं, जिनमें दो तेलुगु अभिनेता भी शामिल थे। अभिनेत्री हेमा के अलावा, पार्टी में शामिल होने वाली दूसरी तेलुगु अभिनेत्री आशी रॉय थीं। इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election results 2024: Postal ballots क्या है, कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल, कैसे होगी है गिणती? बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि रेव पार्टी में शामिल मेहमानों के खून के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए दयानंद ने कहा, 19 मई की रात को बेंगलुरु पुलिस की सीसीबी ने विशेष सूचना के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक फार्महाउस पर छापा मारा। इस कार्यक्रम में करीब 100 लोग मौजूद थे, जहां से ड्रग्स और नशीले पदार्थ बरामद किए गए। 18 मई शाम 5 बजे से 19 मई सुबह 6 बजे के बीच आयोजित इस कार्यक्रम को हैदराबाद के वासु नामक व्यक्ति द्वारा आयोजित जन्मदिन की पार्टी बताया जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ रुपये की कीमत की एमडीएमए (एक्स्टेसी) गोलियां, एमडीएमए क्रिस्टल, हाइड्रो कैनबिस, कोकीन, हाई-एंड कारें, डीजे उपकरण समेत साउंड और लाइटिंग जब्त की। Telugu actress Hema arrested by CCB after Bengaluru rave party probe. She appeared before CCB in Burqa. In May, the CCB issued notices to Hema including 16 people to appear for questioning in the case. Hema had allegedly tried to mislead the police by releasing a video stating… pic.twitter.com/CeJrUO5yjt — Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 3, 2024 Actress #Hema has been arrested by the CCB Bangalore Police today. #Hema #REVPARTY #Hemaarrest #CCB #bangaloreraveparty #benguluru #celebrity #ccbpolice #bengalurupoilice #tollywoodactress #DrugsCase #Filmify #FilmifyTelugu pic.twitter.com/cMtZTXLI63 — Filmify Official (@FilmifyTelugu) June 3, 2024

प्रभासाक्षी 4 Jun 2024 8:41 am