RPF ने स्टेशन से 6 नाबालिग बच्चों को किया बरामद:किशनगंज से बेंगलुरु जा रहे थे मजदूरी करने, चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिए गए बच्चे

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम बाल तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस ने 6 नाबालिग बच्चों को बचाया है। ये सभी बच्चे बेंगलुरु में मजदूरी करने जा रहे थे। एएसआई हरिओम सिंह ने आरपीएफ और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। रेलवे पुलिस ने बताया कि किशनगंज रेलवे पोस्ट नंबर 2 पर संदिग्ध हालत में बच्चों को घूमते हुए देखा गया। सभी बच्चे 12 से 14 साल की उम्र के हैं। इनमें तबारक, मुकेश कुमार बहारदार, बाबू आलम, मोहम्मद अरमान, अबुल लैस और सादिक आलम शामिल हैं। ये बच्चे अररिया और किशनगंज जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। मजदूरी के लिए जा रहे थे बेंगलुरु पूछताछ में पता चला कि सभी बच्चे मजदूरी के लिए बेंगलुरु जा रहे थे। पुलिस सभी बच्चों को बचाकर आरपीएफ पोस्ट ले गई। आवश्यक कार्रवाई और सत्यापन के बाद सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के पर्यवेक्षक अब्दुल कयूम को सौंप दिया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Apr 2025 10:35 pm

CCTV फुटेज में खुद हमला करते दिखे DRDO विंग कमांडर, पुलिस ने बाइक सवार को किया गिरफ्तार

Bengaluru roderage news : बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर हमला किया गया है। इस हमले में विंग कमांडर को गंभीर चोट आई है। वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ हवाई अड्डे जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार आया और ...

वेब दुनिया 22 Apr 2025 11:35 am

सीसीटीवी में ढिशुम-ढिशुम कौन कर रहा? बेंगलुरु में एयरफोर्स अफसर पर हमले में आया नया ट्विस्ट

Karnataka IAF Officer Assaulted: कर्नाटक में एयरफोर्स अधिकारी पर हमले के मामले में सीसीटीवी फुटेज से नई कहानी पता चली है. देखने में साफ है कि लड़ाई अधिकारी ने शुरू की थी. वह लगातार कई वीडियो में गिराकर शख्स को पीटते दिखाई दे रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 22 Apr 2025 9:38 am

पोप फ्रांसिस के निधन पर बेंगलुरु में शोक, विश्व शांति के दूत को दी गई श्रद्धांजलि

बेंगलुरु, 21 अप्रैल . विश्व शांति के दूत और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर है. बेंगलुरु में आर्कडायोसिस कम्युनिकेशन सेंटर, आर्कडायोसिस ऑफ बैंगलोर के निदेशक सिरिल विक्टर जोसेफ ने पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा दुख ... Read more

डेली किरण 21 Apr 2025 10:14 pm

चेहरे-गर्दन पर चोटें, खून से लथपथ शरीर, बेंगलुरु में एयरफोर्स विंग कमांडर पर हमला; खुद सुनाई भयावह कहानी

Bengaluru:बेंगलुरु से इंडियन एयरफोर्स के अपसर पर हमले की खबर सामने आई है. कुछ लोगों ने अफसर और उनकी पत्नी पर उस वक्त हमला कर दिया जब वे एयरपोर्ट जा रहे थे. चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोटें और खून से लथपथ अफसर ने घटना के बारे में जानकारी साझा किया.

ज़ी न्यूज़ 21 Apr 2025 3:33 pm

पंचकूला में नहीं होगा नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट:स्टेडियम में लाइट न होने से बदला स्थान; 24 मई से बेंगलुरु में फेकेंगे भाला

भारत में पहली बार आयोजित होने जा रही अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ अब पंचकूला के बजाय बेंगलुरु में 24 मई को आयोजित की जाएगी। यह फैसला पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम की अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के कारण लिया गया है, जो विश्व एथलेटिक्स और इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग की तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती। आयोजन स्थल में बदलाव का कारण नीरज चोपड़ा ने स्वयं इस फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि उनका सपना था कि यह टूर्नामेंट उनके गृह क्षेत्र पंचकूला में हो, लेकिन स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार लाइट्स न होने और समय की कमी के चलते अपग्रेड संभव नहीं था। उन्होंने कहा, “हमने बहुत कोशिश की, लेकिन इस बार यह आयोजन बेंगलुरु शिफ्ट करना पड़ा।” नीरज चोपड़ा ने यह भी बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री से उनकी इस विषय पर बात हुई थी और उन्हें आयोजन के लिए पूरा सहयोग मिला। बेंगलुरु का श्री कांती रवा स्टेडियम अब इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। प्रतिभागी और आयोजन की प्रमुख बातें यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स द्वारा अनुमोदित है और इसमें दुनिया के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी भाग लेंगे। अब तक जिन नामों की पुष्टि हो चुकी है, उनमें शामिल हैं: महिला खिलाड़ियों की भागीदारी इस बार नहीं नीरज ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में केवल पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी भाग लेंगे, क्योंकि 25 मई को महिला जेवलिन थ्रो की डायमंड लीग होनी है, जिसमें विश्व की प्रमुख महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। हालांकि, भविष्य में इस प्रतियोगिता को और व्यापक बनाने की योजना है, जिसमें जेवलिन के अलावा अन्य एथलेटिक्स इवेंट्स को भी जोड़ा जाएगा। नीरज चोपड़ा क्लासिक का उद्देश्य इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत में जेवलिन थ्रो जैसे खेल को लोकप्रिय बनाना और युवाओं को प्रोत्साहित करना है। इसे भविष्य में वार्षिक आयोजन बनाने की योजना है, जिससे यह विश्व एथलेटिक्स के कैलेंडर में एक स्थायी स्थान बना सके। नीरज चोपड़ा ने आश्वासन दिया है कि “हम इसे दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों के लिए बेस्ट अनुभव बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।” नीरज चोपड़ा ने पंचकूला स्टेडियम में भी बहाया था पसीना गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा के खेल करियर की शुरुआत भी इसी ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला से हुई थी। अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने यहीं पर अभ्यास किया था और यहीं से आगे बढ़ते हुए विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया। पंचकूला का यह मैदान भावनात्मक रूप से भी नीरज चोपड़ा के लिए बहुत खास है।

दैनिक भास्कर 21 Apr 2025 3:25 pm

PBKS vs RCB IPL 2025: 'चेज मास्टर' विराट कोहली ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का महारिकॉर्ड, पंजाब किंग्स के खिलाफ रचा इतिहास

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने रविवार (20 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ जोरदार अर्धशतक लगाया.

ज़ी न्यूज़ 20 Apr 2025 7:08 pm

IPL Revenge Week : एक दिन पहले अपने गढ़ में हारी RCB ने पंजाब को उसके घर पर धारदार गेंदबाजी कर 157 रनों पर रोका

RCB vs PBKS IPL 2025 : कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) और सुयश शर्मा (Suyash Sharma) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 157 ...

वेब दुनिया 20 Apr 2025 5:35 pm

एयरपोर्ट पर खड़ा था हवाई जहाज, अचानक टेंपो ट्रैवलर ने मार दी टक्कर, फिर जो हुआ...

Bengaluru Airport Accident:बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल हवाई अड्डे परशुक्रवार को दोपहर एक टेंपो ट्रैवलर ने खड़े इंडिगो विमान को टक्कर मार दी.ये हादसा उस वक्त हुआ जब टेम्पो ट्रैवलर एयरलाइन स्टाफ को छोड़ने के लिए जा रहा था. इंडिगो ने इस हादसे को लेकर एक बयान जारी किया है.

ज़ी न्यूज़ 20 Apr 2025 5:06 pm

56 किलो वजन घटाकर मिसाल बनी बेंगलुरु की ये महिला, जानें इनका सीक्रेट फार्मूला जो बदल सकता है आपकी जिंदगी

कहते हैं अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता.बेंगलुरु की रहने वाली रुत्वी शाह ने इस कहावत को पूरी तरह से सच साबित कर दिया है.उन्होंने 56 किलो वजन घटाकर अपनी फिटनेस जर्नी से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

ज़ी न्यूज़ 12 Apr 2025 8:31 pm

Darshan Thoogudeepa Arrested Case | अभिनेता दर्शन ने प्रशंसक की हत्या वाले दिन बेंगलुरु के पब में पार्टी की, सूत्रों से हुआ खुलासा

लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा, जिन्हें अपने 33 वर्षीय प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, वे हत्या वाले दिन बेंगलुरु के एक पब में पार्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्टी करने के बाद दर्शन उस शेड में गए, जहां कथित तौर पर रेणुकास्वामी का अपहरण किया गया था और उनकी हत्या से पहले उन्हें प्रताड़ित किया गया था। सूत्रों ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दर्शन की दोस्त पवित्रा गौड़ा भी रेणुकास्वामी पर हमले के दौरान शेड के अंदर मौजूद थी। पुलिस के अनुसार रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक संदेश लिखे थे, जिससे दर्शन नाराज हो गए थे। इसे भी पढ़ें: हम दिल दे चुके सनम की रिलीज को पूरे हुए 25 साल, भंसाली प्रोडक्शंस ने यादों की गलियों में टहलते हुए BTS वीडियो शेयर किया उन्होंने बताया कि रेणुकास्वामी की हत्या के बाद, तीन आरोपी बेंगलुरु के आरआर नगर में रिलायंस ट्रेंड्स की दुकान पर अपने कपड़े बदलने गए, क्योंकि उन्होंने जो कपड़े पहने थे, वे खून से सने हुए थे। सोमवार को बेंगलुरु पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन को फिर से बनाने के लिए उसी दुकान पर ले गई। अपराध स्थल को फिर से बनाने के लिए दर्शन को मैसूर ले जाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, रेणुकास्वामी की सोने की चेन और बटुआ चित्रदुर्ग में आरोपी राघवेंद्र के घर पर मिले। आरोपी ने प्रशंसक की सोने की चेन भी छीन ली। इसे भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की शादी में शामिल नहीं होंगे Shatrughan Sinha? एक्ट्रेस की मां ने नराजगी की खबरों को किया कंफर्म, कबूल किया- वह नाराज है, लेकिन रेणुकास्वामी, एक ऑटोरिक्शा चालक और दर्शन के प्रशंसक क्लब का सदस्य, कथित तौर पर गौड़ा को अपमानजनक संदेश भेजने के बाद 8 जून को चित्रदुर्ग जिले से अपहरण कर लिया गया था। बाद में उसका शव बेंगलुरु में सुमनहल्ली ब्रिज के पास मिला। रेणुकास्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत से पहले उसे प्रताड़ित किया गया और बिजली के झटके दिए गए। कथित यातना का विवरण धनराज ने बताया, जिसे 16 जून को मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में दर्शन और गौड़ा सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्रभासाक्षी 18 Jun 2024 4:11 pm

हाई-प्रोफाइल बेंगलुरु ड्रग्स केस में सशर्त जमानत के बाद हेमा जेल से रिहा

अभिनेत्री हेमा को शुक्रवार को सशर्त जमानत दी गई और जेल से रिहा कर दिया गया। अभिनेता ने गुरुवार को NDPS विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया और उन्हें जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया.......

मनोरंजन नामा 15 Jun 2024 2:00 pm

Arbaaz Khan के साथ बिताई गयी Malaika Arora की आखिरी रात का सच, दोनों के बीच क्या हुआ था? तलाक तक कैसे पहुंची थी बात

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की मुलाकात 20 की उम्र में हुई और वे प्यार में पड़ गए। दिसंबर 1998 में उनकी शादी हुई और नवंबर 2002 में उनके पहले बच्चे अरहान का जन्म हुआ। 19 साल की शादी के बाद जब वे अलग हुए तो इंटरनेट पर इस जोड़े ने सबको चौंका दिया। मलाइका ने अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में खुलासा किया था कि अरबाज को प्रपोज करने वाली वह खुद थीं और उन्होंने अरबाज से शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने घर से बाहर निकलना चाहती थीं। कुछ साल पहले मलाइका ने बताया था कि कैसे उनका परिवार नहीं चाहता था कि वे तलाक लें। उन्होंने कहा “मुझे लगता है, सबकी पहली यही राय है कि मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि, ‘हां, हां, प्लीज जाइए, करिए।’ यही पहली बात है, कि आप सोच समझकर यह फैसला लें। मैं भी इसी चीज से गुजरी हूं। मलाइका ने याद करते हुए कहा, “तलाक से एक रात पहले भी, मेरे परिवार ने मेरे साथ बैठकर मुझसे फिर पूछा, ‘क्या तुम निश्चित हो? क्या तुम अपने फैसले के बारे में 100 प्रतिशत आश्वस्त हो?’ ये वे लोग हैं जो चिंता करते हैं और परवाह करते हैं, इसलिए वे निश्चित रूप से ऐसा कहेंगे,” उन्होंने कथित तौर पर शो में कहा। उन्होंने आगे कहा: “हर कोई कहता था, ‘अगर तुम यह फैसला ले रही हो, तो हमें तुम पर वास्तव में गर्व है और हमारी नज़र में तुम एक मज़बूत महिला हो। इसलिए मेरे लिए, इस तरह से मुझे वह अतिरिक्त ताकत मिली जिसकी मुझे ज़रूरत थी। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का हाल ही में, मलाइका और उनके बेटे अरहान खान ने शादी, सेक्स और रिश्ते पर चर्चा की, क्योंकि वे बाद के वॉडकास्ट, डंब बिरयानी के लिए एक मसालेदार बातचीत में लगे हुए थे। “देश जानना चाहता है कि माँ आप कब शादी कर रही हैं?” अरहान ने मलाइका से पूछा, इससे पहले उन्होंने कहा, “मुझे एक सटीक तारीख, एक जगह, एक गंतव्य और किससे शादी करनी है।” इस पर मलाइका ने कहा, “मेरे लिए मिर्ची खाना बेहतर है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती। मुझे नहीं पता कि इसका कोई जवाब है या नहीं। मुझे लगता है कि मैं अब अपनी सबसे अच्छी ज़िंदगी जी रही हूँ।” अरबाज खान अब मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में अरबाज की बहन अर्पिता के मुंबई स्थित घर पर शादी की। दूसरी ओर, मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि, ऐसी अफवाहें हैं कि मलाइका और अर्जुन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

प्रभासाक्षी 4 Jun 2024 4:24 pm

वरुण धवन और नताशा दलाल के घर बेटी ने लिया जन्म दिया, डेविड धवन ने की पुष्टि | Watch Video

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया है। डेविड धवन ने अस्पताल के बाहर मौजूद मीडिया को यह खबर दी। उन्हें अपने नए पिता वरुण के साथ देखा गया। जब पैपराज़ी ने डेविड से पूछा कि क्या वरुण और नताशा ने बेटी को जन्म दिया है, तो फ़िल्म निर्माता ने सिर हिलाकर हाँ कहा और कैमरामैन को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का इससे पहले बताया गया था कि नताशा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। सूत्र ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार, नताशा इस सप्ताह बच्चे को जन्म देने वाली है। आज सुबह उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वरुण इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ रहें और उन्होंने सभी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को बाद की तारीख़ के लिए टाल दिया है। इससे पहले आज, अभिनेता को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया। वह एक छोटा सा बैग लेकर अस्पताल परिसर से अपनी कार में निकलते हुए देखे गए। इसे भी पढ़ें: Siddharth Roy Kapur ने भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की बायोपिक की घोषणा की वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर पत्नी नताशा दलाल ने अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए इंटरनेट पर हलचल मचा दी। पिछले साल मुंबई के एक क्लिनिक में जोड़े के देखे जाने की अटकलों के बावजूद, वरुण ने आधिकारिक तौर पर एक मार्मिक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से प्रशंसकों के साथ दिल को छू लेने वाली खबर साझा की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन ने अपने लिविंग रूम से एक शांत मोनोक्रोम स्नैपशॉट पोस्ट किया। तस्वीर में, वरुण घुटनों के बल बैठे हैं और नताशा दलाल के हाथों को थामे हुए उनके बेबी बंप पर प्यार से किस कर रहे हैं। इस सुखद घोषणा के साथ ही दंपति ने आश्वासन दिया कि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जो बढ़ते परिवार के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। तस्वीर में उनका पालतू कुत्ता भी सोफे पर आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी नज़र कैमरे पर टिकी हुई है। वरुण धवन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, हम गर्भवती हैं। आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की ज़रूरत है। नताशा और वरुण बचपन के प्रेमी हैं। नताशा का दिल जीतने का वरुण का सफ़र पार्क में टहलना नहीं था। करीना कपूर खान के साथ उनके रेडियो शो पर एक स्पष्ट साक्षात्कार में, वरुण ने आश्चर्यजनक खुलासा किया कि नताशा ने कई बार उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने अपनी लंबे समय से चली आ रही दोस्ती के बारे में बताया जो अंततः प्यार में बदल गई। उन्होंने कहा पहली बार मैं नताशा से छठी कक्षा में मिला था। हम ग्यारहवीं या बारहवीं कक्षा तक दोस्त थे। हम बहुत करीबी दोस्त थे, वरुण ने साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया। अपने शुरुआती स्कूल के दिनों को याद करते हुए, उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट पर एक यादगार मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, मुझे उसे देखना याद है, और, जब मैंने उसे उस दिन देखा, तो मुझे लगा कि मुझे उससे प्यार हो गया है। View this post on Instagram A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

प्रभासाक्षी 4 Jun 2024 8:51 am