डिजिटल समाचार स्रोत

गोरखपुर में हॉस्पिटल की लापरवाही से गर्भवती- नवजात की मौत:डेड बॉडी देने से भी किया इनकार, पुलिस की जांच जारी

गोरखपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही और मरीजों की मौत के बाद रुपये वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। सिद्धार्थनगर से रेफर प्रेग्नेंट महिला और उसके नवजात की मौत के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने शव देने से इनकार कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। सिद्धार्थनगर से गोरखपुर तक का दर्दनाक सफरदरअसल, सिद्धार्थनगर जिले के महुआवाखुर्द निवासी मायापति दुबे की पत्नी रीता देवी (40) को शुक्रवार शाम प्रसव पीड़ा के बाद जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सरकारी हॉस्पिटल जाने की तैयारी कर रहे परिजनों को एक निजी एंबुलेंस चालक ने बेहतर इलाज का झांसा देकर गोरखपुर के खोवा मंडी स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने का सुझाव दिया। हॉस्पिटल में भर्ती करने के बाद नार्मल डिलीवरी के लिए 32 हजार रुपये की मांग की गई। पति ने 15 हजार रुपये तत्काल जमा कराए और बाकी रकम बाद में दी। शुक्रवार रात 2 बजे डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई। हॉस्पिटल ने तुरंत ब्लड का इंतजाम करने को कहा, जिसे पति ने पूरा किया। लेकिन शनिवार दोपहर रीता की भी मौत हो गई। मौत के बाद भी हॉस्पिटल का अमानवीय रवैयारीता की मौत के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने शव देने से इनकार कर दिया और बकाया रुपये की मांग करने लगा। परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। कैंट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पति ने हॉस्पिटल पर लापरवाही और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है। दो बच्चों के सिर से उठा मां का सायारीता देवी दो बच्चों की मां थीं। उनकी बड़ी बेटी सृष्टि (10) और बेटा युवराज (4) मां के बिना बेसहारा हो गए हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पति की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने प्राइवेट हॉस्पिटल की लापरवाही और लालच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:25 pm

डोंगरगढ़ में जुआ खेलते 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा:लॉज के पीछे सजी थी महफिल, 12 हजार कैश जब्त

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में पुलिस ने लॉज के पीछे जुआ खेल रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 12 हजार रुपए नकद जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को न्यू दिल्ली लॉज के पीछे खाली जगह में 52 पत्ती के साथ जुए की फड़ जमे होने की सूचना मिली। जहां पुलिस की टीम ने रेड कार्रवाई की। पुलिस ने लॉज के पीछे से गुरदीप सिंह भाटिया (39), हरमीत सिंग भाटिया (46), इन्द्रजीत सिंग भाटिया (59) और तरुण टेम्भुरकर (35) को जुआ खेलते पकड़ा गया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:24 pm

कुशीनगर में 7 केंद्रों पर होगी UPPCS परीक्षा:3168 परीक्षार्थी होंगे शामिल, लगाई गई सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित PCS प्री परीक्षा 2024 के लिए कुशीनगर में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 3168 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। दो पालियों में होंगी परीक्षाएंपरीक्षा 22 दिसंबर, रविवार को दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा। परीक्षा में ड्यूटी करने वाले अधिकारी और कर्मचारी सुबह 7 बजे तक अपने आईडी के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे। अभ्यर्थियों का प्रवेश केवल वैध आईडी और प्रवेश पत्र देखकर ही कराया जाएगा। प्रवेश गेट परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे। हर केंद्र पर दो पुरुष और दो महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा-निर्देशजिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि PCS परीक्षा एक प्रतिष्ठित परीक्षा है और इसे निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ आयोजित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स, केंद्र व्यवस्थापकों और अन्य अधिकारियों को आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, परीक्षा के दौरान कोई भी गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी विभागों को सतर्क रहना होगा। विद्युत आपूर्ति, सफाई, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं को सभी केंद्रों पर सुनिश्चित किया गया है। परीक्षा केंद्रों की सूची- -गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज, रामकोला-किसान इंटर कॉलेज, साखोपार-कृषक इंटर कॉलेज, मल्लूडीह-उदित नारायण पीजी कॉलेज, पडरौना-उदित नारायण इंटर कॉलेज, पडरौना-श्री भगवान महावीर पीजी कॉलेज, फाजिलनगर-बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियांप्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, वाह्य सह केंद्र व्यवस्थापक और 50 बाहरी पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:23 pm

आरआर एम बी गुजराती उमा विद्यालय इंदौर का आयोजन:रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रस्तुत किए गए अमृतमय यात्रा के अंश

आरआरएमबी गुजराती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अमृतमय यात्रा के अंश का शनिवार को आयोजन हुआ। विद्यालय के वार्षिकोत्सव अमृतांश का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिवम वर्मा (I.A.S) निगमायुक्त इंदौर थे। समारोह अध्यक्ष प्रदीप भाई शाह ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष एवं मानद महामंत्री पंकज संघवी ने किया। अतिथियों का स्वागत चेयरमेन निलेश पटेल, प्रचार्या ज्योत्सना नागदे द्वारा किया गया। मंच पर विराजित गोविंद भाई पटेल, मनोज भाई पारिख, दीपक भाई सोनी, अतुल भाई सेठ, राजेंद्र पटेल, बीडी पटेल का स्वागत शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। विद्यालय चेयरमैन निलेश पटेल ने स्वागत भाषण दिया। प्राचार्या ज्योत्सना नागदे ने विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट का वाचन किया। अशोक ठाकुर द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया। 101 साल के इतिहास की जानकारी दी इस अवसर पर पंकज संघवी ने अपने उद्ववोधन में समाज 101 साल के इतिहास में समाज की उपलब्धियों की जानकारी दी। विशेष अतिथि अरविंद तिवारी ने अपने उद्ववोधन में छात्रों और पालकों को आज के समय में बच्चों की मनोदशा पर अपनी बात रखी। निगमायुक्त शिवम् वर्मा ने अपने उद्बबोधन में अपने छात्र जीवन को याद किया। उन्होंने कहा कि छात्र उज्जवल भविष्य में आने वाली बाधाओं से घबराए नहीं हौसला रखते हुए आगे बढ़ते रहें। उन्होंने गुजराती समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रमों ने मोहा मन अतिथियों ने विद्यालय के मेघावी छात्रों को पुरस्कृत किया और खेल के माध्यम से विद्यालय और शहर का नाम रोशन करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मां सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री गणेश स्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। शिक्षक अमोल जाधव ने भारत के अमृतकाल के अंतर्गत आजादी से आज तक के विकास गाथा की जानकारियां दी। सैनिक गीत , चंदयान, लौह पुरुष सरदार, गरबा, भांगड़ा, राजस्थानी संगीत, गोवा की आजादी, खेलेगा इंडिया , दंगल दंगल गीतों के माध्यम से छात्रों ने सब का मन मोह लिया । कार्यक्रम में विशेष रूप से मैनेजिंग मेंबर नरेंद्र भाई पटेल, नवनीत भाई पटेल, राजेश धर्मसी, जिग्नेश शाह, कीर्ति पटेल, भावनेश पटेल, राजेश व्यास, दिनेश गोसलिया, दीपक जेठवा, प्रियांक शाह, दिलीप परमार, बीसी पटेल ट्रस्ट बोर्ड सदस्य राहुल पटेल, राज गोस्वामी, धर्मेश चौहान, मनोज पटेल, पंकज शाह, कुमार कोठारी, मुकेश तुरखिया, प्राचार्यगण रश्मिकांत संघवी (PMB विज्ञान कॉलेज) डॉ. किरण दम्मानी (बीएड कॉलेज), सौरभ पारिख (इनोवेटिव कॉलेज), निधि मूंगी, (सीएमपी स्कूल) पूर्व प्राचार्य चंद्रकांत वोरा, श्याम सुंदर नागर, पूर्व शिक्षक रामेश चन्द्र राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे। निर्णायक जिगना बेन पटेल, फाल्गुनी बेन पटेल, भूमि बेन शाह ने अपना निर्णय दिया। कार्यक्रम का संचालन जयदीप ठाकुर ने किया। आभार डॉ. रेखा जैन और सुधा शर्मा ने माना।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:22 pm

हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने किया घुमर:सर्व समाज की महिलाओं ने 45 मिनट तक लगातार घूमर कर दिया सौहार्द का संदेश

जयपुर के मंच पर जब राजस्थान के सिग्नेचर गाने-डांस घूमर के लिए पैर थिरके तो हर कोई राजस्थानी संस्कृति के रंग में रंगा चला गया। महिलाओं ने रंग कलश संस्था व पारीक महासभा समिति जयपुर की ओर से पारीक कॉलेज स्थित श्रीगोविन्द गार्डन में 'घूमर' डांस फेस्टिवल का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विधायक सिविल लाईन्स गोपाल शर्मा, मेयर कुसुम यादव ने किया। पारीक महासभा अध्यक्ष के. के. पारीक, महासचिव लक्ष्मीकांत पारीक, रंग कलश अध्यक्ष सुनीत शाह, सचिव नन्द किशोर पारीक, कमलेश अग्रवाल व घनश्याम पारीक उपस्थिति रहे। बॉलीवुड संगीत के बाद घूमर के रंगकार्यक्रम में पहले बॉलीवुड के रंग भी देखने को मिले, जब कलाकारों ने गानों से सरोबार किया। इसके बाद जब हजार महिलाओं ने राजस्थान के सिरमोर विख्यात 'राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल' नृत्य किया तो हर कोई रोमांचित हो गया।घूमर में सर्व समाज की महिलाएं शामिल थीं। घूमर के पांच गानों पर करीब 45 मिनिट तक लगातार घूमर नृत्य का प्रदर्शन अनवरत रहा। रंग कलश संस्था सचिव नन्दकिशोर पारीक व पारीक महासभा समिति अध्यक्ष के.के. पारीक ने बताया- कार्यक्रम देश के वीर शहीदों की वीरांगनाओं और वृद्धाजनों की सहायतार्थ आयोजित किया गया है। रंग कलश उपाध्यक्ष घनश्याम पारीक ने बताया कि राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल में सह संयोजन एम.एम.डी एक्टिंग एकेडमी के आर्यन और शिवानी ने किया। इसके लिए 5 दिन की वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें घूमर का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मुंबई की तृप्ति शाह, जज के.पी. सक्सेना, डॉ. उषा नायर, सुनीत शाह व प्रीति विनय पुरोहित ने राजस्थानी और बॉलीवुड गानों से दर्शको का दिल जीता। कार्यक्रम में राजस्थान की लता मंगेशकर गायिका सीमा मिश्रा व गुरूकुल फेम गायिका दीपशिखा जैन को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। दोनों ने गाने भी गाए। इस दौरान अन्य पदाधिकारी आर.पी. शाह, विमल सर्राफ, राजेश शर्मा (पांडूपोल) अनिता अग्रवाल, डॉ. सौरभ शर्मा आदि उपस्थित रहे। पारीक महासभा के पदाधिकारी बुद्धिप्रकाश पारीक, कल्पना पुरोहित, सुमन पारीक, मंजु पारीक व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पारीक (दाढी वाले) ने उत्साह बढ़ाया। mmmmइस दौरान फैशन शो व अवॉर्ड सेरेमनी में सर्वश्रेष्ठ मिस घूमर और मिसेज घूमर का खिताब दिया गया। उदघोषिका प्रीति विनय पुरोहित ने कार्यक्रम सफल बनाया। यहां देखें फोटोज

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:22 pm

मेगा लेदर क्लस्टर से जुड़ी फाइलों की होगी जांच:अलमारियों के तोड़ने के निर्देश पर पेशकार ने सौंपा चार्ज

कानपुर के सदर तहसील न्यायालय की पेशकार अंजली श्रीवास्तव ने शनिवार को अपना चार्ज नए पेशकार अखिलेश द्विवेदी को सौंप दिया। अब मेगा लेदर क्लस्टर समेत दूसरी उन फाइलों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है, जो अनदेखी के कारण लंबित हुईं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कई और राज भी खुल सकते हैं। कार्य में लापरवाही पर हटा दिया था जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मेगा लेदर क्लस्टर की जमीनों से जुड़ी फाइलों को लेकर अनदेखी करने वाली पेशकार अंजली श्रीवास्तव को हटा दिया था। इसके बावजूद भी वह चार्ज नहीं दे रही थीं। नए पेशकार को सौंपा चार्ज शुक्रवार को तहसीलदार रीतेश कुमार सिंह से जब नायब तहसीलदारों के सामने अलमारियां तोड़कर चार्ज दिए जाने के निर्देश दिए तो अंजली पहुंच गईं। उन्होंने तहसीलदार की उपस्थिति में नए पेशकार अखिलेश द्विवेदी को चार्ज सौंप दिया। अब मेगा क्लस्टर की 11 बीघा अनुसूचित जाति की जमीनों की खरीद-बिक्री अनुमति समेत दूसरे मामलों की फाइलें खंगाली जा रही हैं। इन फाइलों की स्थिति समझने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे जिलाधिकारी ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। जनहित से जुड़े मुद्दों पर काम करने में अनदेखी करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे लोग कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:21 pm

चित्रकूट के आइस प्लांट में डकैती:मजदूरों और चौकीदार को बंधक बनाया, सात लाख का सामान लूटकर फरार, मुकदमा दर्ज

चित्रकूट के रसिन गांव के पास सुदिनपुर हाईवे पर निर्माणाधीन आइस प्लांट में शनिवार आधी रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। करीब आधा दर्जन बदमाशों ने प्लांट में सो रहे मजदूरों और चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपए का सामान लूट लिया। मामले को लेकर प्लांट मालिक की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अब आइए जानते हैं पूरा मामला... प्लांट मालिक संजय पांडेय ने बताया कि प्लांट में लंबे समय से निर्माण कार्य चल रहा है। सुरक्षा के लिए सुदिनपुर निवासी चौकीदार रामखेलावन वर्मा और मथुरा के छह मजदूर वहां काम कर रहे थे। शुक्रवार शाम तीन मजदूर कानपुर चले गए थे, जबकि अर्जुन, महेंद्र और फूल सिंह देर रात प्लांट लौट आए थे। रात करीब 12 बजे बदमाशों ने प्लांट की बिजली काट दी। सबसे पहले चौकीदार रामखेलावन को बंधक बनाया। महेंद्र टॉयलेट के लिए बाहर निकला, तो बदमाशों ने उसे भी दबोच लिया। इसके बाद अन्य मजदूरों को रस्सियों से बांधकर धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से हाथ धो बैठोगे। डकैतों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर लगभग 7 लाख रुपए का सामान लूट लिया। इसमें 250 केवी का ट्रांसफॉर्मर, 16 सीलिंग फैन, 100 डिप लाइट, 10 बंडल तार, वेल्डिंग मशीन, गैस कटर, समरसेबल पंप, टूल बॉक्स, दो गैस चूल्हे और मजदूरों के नकद रुपए शामिल थे। इस दौरान डकैत ट्रांसफॉर्मर तोड़कर उसके पार्ट्स भी निकाल ले गए। पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना पर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह और पीआरवी 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा, मामला गंभीर है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। प्लांट मालिक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि हाल ही में प्लांट के लिए दो लाख रुपए का नया सामान मंगवाया गया था, जिसे डकैत उठा ले गए।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:16 pm

अग्रवाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन:विवाह में बढ़ते फिजूल खर्चे से समाज को बचाने की दी सीख, एक-दूसरे की पसंद बताई

रतलाम में शनिवार को अग्रवाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन हुआ। कोई शरमाते हुए अपना परिचय दे रहा था तो कोई अपनी इनकम बता रहा था तो कोई अपनी पसंद बता रहा था। आयोजन अग्रवाल समाज महासभा, अग्र गौरव कपल ग्रुप व अग्रवाल युवा महासभा के संयुक्त संयोजन में सागोद रोड स्थित अग्रसेन वाटिका में हुआ। गर्ल्स क्लब की तन्वी अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, पलक अग्रवाल, केसर अग्रवाल, दिशा निमानी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। संगठन सचिव व प्रवक्ता नीलू अग्रवाल ने बताया सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल इंदौर, दिनेश गोयल, पूनमचंद झंडीवाला, महासभा अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, अग्र गौरव कपल ग्रुप संयोजक सपना विवेक झंडी वाला, युवा महासभा अध्यक्ष अंकित अग्रवाल एवं वरिष्ठ जनों द्वारा महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। अध्यक्षता पुनमचंद झंडीवाला ने की। विशेष अतिथि दशरथलाल बामनिया थे। अतिथियों का स्वागत महासभा अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष सपना झंडी वाला महिला मंडल अध्यक्ष नीता अग्रवाल, युवा महासभा अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महासभा सचिव रजनीश गोयल, चेतन अग्रवाल, महिला मंडल उपाध्यक्ष सपना झंडी वाला आदि ने किया। मुख्य अतिथि राजेश गोयल ने अग्रवाल समाज रतलाम द्वारा आयोजित इस परिचय सम्मेलन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आजकल विवाह में बढ़ती हुई फिजूल खर्चे से समाज को बचाना चाहिए। युवाओं को सादगी के साथ समारोह करने की सीख दी। सम्मेलन में 100 से अधिक युवक युवतियों ने अपना परिचय दिया तथा एक दूसरे से अपनी पसंद जानी। संचालन सचिव रजनीश गोयल ने किया। आभार अंकित अग्रवाल ने माना।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:15 pm

महिला लेखपालों से छेड़छाड़, कोतवाली में हंगामा:फोटोकॉपी कराने जा रही थीं, युवक ने किया गंदा कमेंट, विरोध करने पर हाथापाई

बाराबंकी में शनिवार को तहसील मुख्य गेट के सामने दो महिला लेखपालों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। घटना के बाद लेखपालों ने नगर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस घटना ने तहसील परिसर में हड़कंप मचा दिया। कार्रवाई को लेकर साथियों ने कोतवाली में हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला लेखपालों ने बताया कि वे अपनी सहकर्मी के साथ तहसील के बाहर स्थित फोटोकॉपी की दुकान पर जा रही थीं। तभी एक युवक ने उनके कंधे पर अशोभनीय तरीके से छुआ। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ अभद्र भाषा में बात करना शुरू कर दिया। विवाद के दौरान महिला लेखपाल का कुर्ता भी फट गया। लेखपालों का हंगामा, पुलिस पर दबाव घटना के बाद बाराबंकी तहसील के कई लेखपाल नगर कोतवाली पहुंच गए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में एंटी करप्शन टीम के साथ हुई धक्का-मुक्की के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। महिला लेखपालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान के लिए तहसील परिसर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बाराबंकी पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:14 pm

हिस्ट्रीशीटर संजय सूरी की 9.3 करोड़ की संपत्ति जब्त:डीसीपी राजेश कुमार बोले- पत्नी के साथ मिलकर खड़ी की करोड़ों की अवैध प्रॉपर्टी, पत्नी के नाम पर कोठी व दुकानें

गाजियाबाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर संजय सूरी की 9 करोड़ 29 लाख 40 हजार की संपति कुर्क की है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया- संजय सूरी सिहानीगेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसने अपनी पत्नी ज्योति के साथ गैंग खड़ा कर रखा था। गैंगस्टर एक्ट में यह कार्रवाई की है। इस पर अलग-अलग अपराध के 12 मामले दर्ज हैं। पटेल नगर का रहने वाला है संजय सूरीएक दिन पहले गैंगस्टर गुलज़ार की 2 करोड़ 33 लाख संपत्ति की कुर्की की गई थी। अब संजय सूरी निवासी पटेलनगर थाना सिहानीगेट की संपत्ति जब्त की गई है। संजय ने अपनी पत्नी के नाम से अलग-अलग संपत्ति अर्जित की। पटेलनगर में करीब ढाई करोड़ रुपए का मकान जिसे जब्त किया गया है। नई बस्ती गाजियाबाद में दुकानें, कवि नगर स्थित 3 करोड़ का मकान भी जब्त किया गया है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:13 pm

सेंट टेरेसा स्कूल में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन:नन्हें-मुन्हे बच्चों के रैंप वॉक से हुई शुरुआत; विभिन्न राज्यों की संस्कृति को किया प्रस्तुत

जपयुर के निवारू रोड़ पर स्थित सेंट टेरेसा स्कूल में शनिवार को क्रिसमस कार्निवल को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नन्हें-मुन्हे बच्चों के रैंप वॉक से हुई। विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए बच्चों ने सबका मन मोह लिया। इस बीच आयोजित विभिन्न गतिविधियां भी आकर्षण का केन्द्र थी। जिसमें बच्चों के द्वारा की गई शानदार नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों और झूलों ने भी चार चांद लगा दिए। कार्निवल में खूबसूरत सेल्फी कॉर्नर में सभी ने तस्वीरें ली और छोटे-छोटे बच्चों के साथ अभिभावकों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में रैंप वॉक विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि आर.जे. गीता के द्वारा पुरस्कृत किया गया और प्रधानाचार्या सिस्टर नीलिमा ने सभी को क्रिसमस की शुभकामना देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यहां देखें फोटोज

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:13 pm

HBTU के विशेषज्ञों ने नालों का किया निरीक्षण:डीएम को एसटीपी के पंप नहीं मिले संचालित; एयरफोर्स नाला मिला ओवरफ्लो

शहर में गंगा नदी में सीधे गिर रहे नालों को देखने शनिवार को नगर निगम के पर्यावरण अभियंता और एचबीटीयू के विशेषज्ञ पहुंचे। इस दौरान घाटों के पास चल रहे बायोरेमिडिएशन के कार्य की स्थिति को देखा और अपने सुझाव दिये। बायोरेमिडिएशन कार्य शुरू होंगे टीम के सदस्य रानीघाट, गोलाघाट, सत्तीचौरा-मैस्कर घाट पहुंचे और स्थल पर बायोरेमिडिएशन का कार्य मानक के अनुरुप करते हुये पाया गया। इसके साथ ही सम्बन्धित फर्म को यह आदेशित किया कि शासन की ओर से दिए गए सभी मानकों के अनुसार बायोरेमिडिएशन कार्य सुचारु रूप से किया जाये। जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण महाकुंभ से पहले कानपुर में एसटीपी और सीईटीपी को चलाने के लिए डीएम राकेश कुमार सिंह ने जाजमऊ का निरीक्षण किया। यूपीपीसीबी के अधिकारियों के साथ जाजमऊ स्थित 20 एमएलडी सीईटीपी, 130, 43 एमएलडी एसटीपी और 36 एमएलडी पुराने एसटीपी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इरीगेशन चैनल, एयरफोर्स ड्रेन एवं किशनपुर ड्रेन को भी देखा। मिक्सिंग टैंक में मिश्रित पानी मिला इस दौरान 20 एमएलडी सीईटीपी के इनलेट में 14 एमएलडी अशोधित टेनरी उत्प्रवाह पाया गया। सीईटीपी के आउटलेट एवं एसटीपी से शोधित उत्प्रवाह के मिक्सिंग टैंक में मिश्रित पानी भी पाया गया। जिलाधिकारी ने शेखपुर, किशनपुर गांव के आस-पास का भी निरीक्षण किया। यहां इरीगेशन चैनल से निकल रहे पानी का उपयोग सिंचाई के लिये होता मिला। जिलाधिकारी ने टेनरी के पानी को पूरी तरह से शोधित कर गंगा में छोड़ने के निर्देश दिये। पुलिया का काम पूरा करने के निर्देश डीएम किशनपुर व मदारपुर मार्ग पर वार्ड नं. 12 के समीप पहुंचे यहां उन्होंने टूटी हुई पुलिया की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश आरईएस के अधिशाषी अभियन्ता को दिये। संयुक्त सीवेज पम्पिंग स्टेशन (सीएसपीएस) में स्थापित 36 एमएलडी एसटीपी के पम्प हाउस में विद्युत फाल्ट पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी विभाग जल निगम नगरीय के अधिशाशी अभियन्ता को निर्देशित किया कि फॉल्ट को ठीक कराया जाये। जिलाधिकारी ने 130, 43 एमएलडी एसटीपी में हाउस कीपिंग व्यवस्था एंव यहां आंतरिक सड़कों के सुधार के लिए कार्यदायी संस्था केआरएमपीएल को दिये। गंगा नदी में न गिरे नाला सीएसपीएस के सम्बन्धित बाईपास लाइन एवं एयरफोर्स नाला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संयुक्त सीवेज पम्पिंग स्टेशन से किसी भी दशा में ओवरफ्लो उत्प्रवाह एयरफोर्स नाले व गंगा नदी में न छोड़ा जाए। कॉमन हेडर में मिला फाल्ट जिलाधिकारी ने सीएसपीएस के कॉमन हेडर लाइन में भी फाल्ट पाया, हालांकि यहां अधिकारियों ने बताया कि अनुपचारित सीवेज को अस्थाई व्यवस्था के तहत सीएसपीएस के सम्प में कनेक्ट किया गया है। निरीक्षण के दौरान उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा, सचिव जटेटा रिजवान नादरी आदि रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:12 pm

जालौन में 5952 अभ्यर्थी देंगे UPPCS की परीक्षा:बनाए गए 15 केंद्र, लगाए गए CCTV कैमरे, सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को पूरे प्रदेश में एक साथ कराई जा रही है। जालौन में यह परीक्षा 15 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में कुल 5952 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। नकलमुक्त परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया है, ताकि हर गतिविधि पर सख्त निगरानी रखी जा सके। परीक्षा केंद्र और तैयारियां:अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले के उरई, जालौन और आटा में परीक्षा के लिए कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं। उरई ​​​​12 केंद्र, जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज, और राजकीय मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थान शामिल हैं। जालौन में छत्रसाल इंटर कॉलेज और जालौन बालिका इंटर कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। वहीं आटा में बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। देखें 3 तस्वीरें... परीक्षा में सुगमता और सुरक्षा:परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन ने 15 केंद्र व्यवस्थापकों के साथ सहायक केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और रिजर्व टीमों को तैनात किया है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और पुलिस बल भी परीक्षा के दौरान सतर्क रहेंगे। नकल पर सख्त निगरानी: अधिकारियों ने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि नकल माफिया को कोई मौका न मिले। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में परेशानी न हो।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:10 pm

लखनऊ विश्वविद्यालय में ध्यान शिविर का आयोजन:प्राचीन पद्धतियों के साथ ध्यान का अभ्यास, जीवन में अपनाने का लिया संकल्प

लखनऊ विश्वविद्यालय के योग विभाग और फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन ने ध्यान शिविर पर गोष्ठी का आयोजन किया। इसका विषय 'ध्यान का दर्शन एवं विज्ञान' था। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और योग प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मानसिक विकास का प्रमुख साधन फैकल्टी कोआर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत सरकार के प्रस्ताव पर प्रतिवर्ष 21 दिसंबर को 'विश्व ध्यान दिवस' के रूप में मनाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने ध्यान को भारतीय परंपरा की अमूल्य देन बताते हुए कहा- यह शारीरिक और मानसिक विकास का प्रमुख साधन है। ध्यान को जीवन का अंग बनाए अधिष्ठाता प्रो. अशोक कुमार सोनकर ने ध्यान को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की आवश्यकता की बात कही। उन्होंने कहा- ध्यान से व्यक्ति की एकाग्रता बढ़ती है, जिससे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। प्राचीन पद्धतियों के साथ ध्यान का अभ्यास योगाचार्य के. के शुक्ला ने ध्यान शिविर के दौरान प्राचीन योग पद्धतियों का पालन करते हुए शामिल लोगों को ध्यान का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि ध्यान करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर डॉ. उमेश कुमार शुक्ला, डॉ. रामनरेश, डॉ. रामकिशोर, शोभित सिंह और योग विभाग के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे। शिविर में सभी ने ध्यान की महत्ता को समझते हुए इसे दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:07 pm

आस्था, शक्ति, संस्कृति और सभ्यता को कैनवास पर जीवित:'आरम्भम और सुरम्य' का जेकेके की सुकृति और सुरेख आर्ट गैलरी में आयोजन

भरतनाट्यम, कत्थक, बेले जैसी ट्रेडिशनल और वेस्टर्न डांस फॉर्म्स की मुद्राएं और हरकतों को बारीकी से कैनवास पर उकेरा। कुछ ऐसा ही नजारा था जवाहर कला केंद्र के सुकृति और सुरेख आर्ट गैलरी में शुरू हुई आर्ट एग्जीबिशन 'आरम्भम और सुरम्य' का। शहर में स्थित द अटेलिएर्स हब आर्ट स्टूडियो की ओर से आयोजित हुए पहले एनुअल एग्जीबिशन में लगभग 70 पेंटिंग्स डिस्प्ले की गई। जिसमें आठ यंग आर्टिस्ट्स ने अपनी क्रिएटिविटी शोकेस की। साथ ही आर्टिस्ट हेमल कंकरवाल ने भी अपने पहले सोलो शो में जीवंत भावनाओं का अनावरण किया। 23 दिसंबर तक चलने वाली चार दिवसीय कला प्रदर्शनी में योगेंद्र सिंह, शिवानी गुर्जर, मोहित राठौड़, सलोनी सोनी, पूजा प्रजापत, प्रियंका सोखल, ख़ुशी मीणा और युवराज सिंह ने चारकोल और ऑइल पेंटिंग के माध्यम से आस्था, शक्ति, संस्कृति और सभ्यता को अपनी कलाकृतियों में दर्शाया। वहीं आर्टिस्ट हेमल कंकरवाल ने भी चारकोल और ऑइल पेंटिंग के माध्यम से तैयार की 20 पेंटिंग्स में हिंदुस्तानी नृत्य सभ्यता को जीवित किया। अपने कलेक्शन के बारे में हेमल ने बताया कि बचपन से पेंटिंग, भरतनाट्यम और आर्टवर्क का काफी शौक था मगर छोटी उम्र में शादी हो गई थी। जिम्मेदारियों के दबाव के चलते पेंटिंग से नाता टूट गया, अब 19 साल बाद फिर एक बार अपने अधूरे सपने पूरे करने की कोशिश कर रही हूं। जिसके चलते ये मेरे जीवन की पहली सोलो आर्ट एग्जीबिशन है, डांस के प्रति अपने प्रेम को मैंने कैनवास पर भी दिखाया है। उन्होंने बताया- मुझे फिर से पेंटिंग ब्रश उठाने में मेरे परिवार, पति और बच्चों ने मुझे काफी मोटीवेट किया जहां बच्चें मेरे सबसे बड़े क्रिटिक है और मेरी सबसे बड़ी बेटी ने मुझे आर्ट को प्रोफेशन के तौर पर जारी रखने में काफी हिम्मत दी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:05 pm

दूल्हे को पिलाया नशीला दूध, फिर जेवर लेकर भागी दुल्हन:छतरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार; 10 दिन पहले मंदिर से हुई थी शादी

छतरपुर में 8 दिन पहले एक दुल्हन ने दूल्हे को दूध में नशीली दवा मिलाकर पिलाया, फिर वह 12 लाख रुपए के गहने लेकर भाग गई थी। दूल्हे के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार को लुटेरी दुल्हन और उसके एक साथ को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुलवारा का है। यहां रहने वाले अशोक कुमार रावत के बेटे राजदीप का विवाह नैगुवां निवासी सुकन पाठक के माध्यम से चरखारी उत्तरप्रदेश की खुशी तिवारी (परिवर्तित नाम) के साथ तय हुआ था। 11 दिसंबर 2024 को कुलवारा के मंदिर से विवाह संपन्न हुआ था। 13 दिसम्बर की रात को दुल्हन, राजदीप को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर लगभग 12 लाख की संपत्ति लेकर रफू चक्कर हो गई थी। इस संपत्ति में सोने-चांदी के जेवरात के अलाव दूल्हे का मोबाइल शामिल था। दूल्हे के पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत दूल्हे के पिता अशोक रावत ने नौगांव थाना पुलिस को बताया था कि सुकन पाठक पुत्र जुगराज पाठक ने उनके बेटे का विवाह तय कराया था। दुल्हन चरखारी में अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहती है, ऐसी जानकारी उन्हें दी गई थी। सुकन 13 दिसंबर को राजदीप को दूध में नशीली दवा पिलाकर 12 लाख के जेवर लेकर भाग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी थी। आठ दिन की मेहनत से पुलिस को मिली सफलतानौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन किया था, जिसने बारीकी से साक्ष्य एकत्रित किए। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी लड़की सहित उसके साथियों की तलाश की जा रही थी। शनिवार को लड़की सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की का वास्तविक नाम बिट्टू पुत्री सुरेश रैकवार निवासी लवकुशनगर तिराहा, जिला-महोबा उत्तरप्रदेश है, जिसे उसके साथी अभय प्रताप सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी राठ जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश के साथ पकड़ा गया है। लड़की के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि लूट की संपत्ति उनके अन्य साथियों के पास है, जिनकी तलाश अभी जारी है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:04 pm

लखनऊ में मुनीम से डेढ़ लाख की लूट:दुकानों से वसूली करके लौट रहा था, दो बाइक सवार झपट्टा मारकर ले गए बैग

लखनऊ के वजीरगंज इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम से डेढ़ लाख रुपए लूट करके फरार हो गया। मुनीम दुकानदारों से वसूली करके वापस आ रहा था। तभी पीछे से दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया और पर भाग गए। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। सिधौली सीतापुर के रहने वाले मनीष कुमार तिवारी (42) पुत्र आदित्य कुमार तिवारी ट्रेडर्स सुभाष मार्ग पर मुनीम का काम करते हैं। शनिवार शाम करीब 6.30 बजे फुटकर दुकानों से वसूली करके वापस आ रहे थे। माल गोदाम तिराहा सिटी रोड के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिए। मनीष ने बताया कि बैग में डेढ़ लाख रुपए नकद और कुछ पेमेंट के चेक पड़े थे। बैग को दहिने हाथ में लेकर आ रहे थे। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच कर रही है। इंस्पेक्टर वजीरगंज ने बताया कि शिकायत के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:03 pm

भाजपा नेता ने किश्त मांगने पर दी धमकी:35 लाख के लोन से खरीदी फॉर्च्यूनर कार, पहले भी रहे हैं विवाद में

आगरा में भाजपा नेता ने फॉर्च्यूनर कार खरीदने के लिए 35 लाख रुपए का लोन लिया। जब लोन की किश्त लेने के लिए कंपनी का कर्मचारी पहुंचा तो उसे धमकाया। घर पर बाउंसर बुला लिए। भविष्य में किश्त मांगने पर गोली मारने की धमकी दी। कंपनी की ओर से भाजपा नेता व एक अन्य के खिलाफ थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज के कर्मचारी सतेंद्र कुमार का कहना है कि अमित सिंह व अजीत सिंह पुत्र बच्चू सिंह ने निवासी केदार नगर ने 21 फरवरी 24 को फॉर्च्यूनर कार खरीदने के लिए कंपनी से 35 लाख रुपए का लोन लिया था। हर माह उन्हें 82, 258 रुपए की किश्त चुकानी थी। 60 किश्तों में भुगतान होना था। मगर, इनके द्वारा पहली किश्त ही समय पर नहीं दी गई। जब किश्त लेने के लिए सतेंद्र व पवन कुमार 20 मार्च को इनके घर पहुंचे तो इन्होंने बाद में आने को कहा। इसके बाद 25 मार्च को फिर से फिर इनके घर गए तो अजित व अमित ने अपने घर पर बाउंसर बुला लिए। किश्त मांगने पर गाली-गलौज की। दोबारा घर आने पर गोली मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद कंपनी ने लुधियाना कोर्ट से फॉर्च्यूनर कार को अपने कब्जे में लेने के आदेश प्राप्त कर लिए। मगर, अभी तक उन्हें फॉर्च्यूनर कार का कब्जा नहीं मिला है। कंपनी का आरोप है कि अमित और अजीत सिंह की ओर से कई कंपनी से लोन लेकर उसे हड़पने का काम किया जा रहा है। वो फाइनेंस की कार को कटवाने की धमकी दे रहे हैं। कंपनी की ओर से दी गई तहरीर पर शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:02 pm

गोरखपुर में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश:टाइटेनियम अस्पताल को अपना बताने- 50 लाख की मांग पर केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शुरू की जांच

गोरखपुर में तारामंडल के टाइटेनियम अस्पताल को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। फर्जी दस्तावेजों के जरिए अस्पताल को अपना बताने का दावा करने और 50 लाख रुपये की मांग करने वाले आरोपियों के खिलाफ रामगढ़ताल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जालसाजी का मामला दर्ज किया है। डॉ. विवेक शर्मा की शिकायत पर कार्रवाईअस्पताल के संचालक डॉ. विवेक शर्मा, जो बिहार के गोपालपुर के निवासी हैं, ने शिकायत में बताया कि अस्पताल की शुरुआत के समय उमेश कुमार चौधरी और शशि शेखर नामक दो लोगों ने महज ढाई लाख रुपये का निवेश किया था। समझौते के अनुसार, उन्हें उनकी रकम और हिस्सा लौटा दिया गया था। हालांकि, 21 जनवरी 2023 को दोनों अपने 10 से अधिक साथियों के साथ अस्पताल पहुंचे और दबाव बनाकर 10 लाख रुपये की मांग की। तत्काल भुगतान के बावजूद, कुछ समय बाद वे फिर 50 लाख रुपये की मांग करने लगे। जब उनकी मांग पूरी करने से इनकार किया गया, तो आरोपियों ने अस्पताल को अपना बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। फर्जीवाड़ा और धमकी का आरोपडॉ. शर्मा का आरोप है कि यह लोग फर्जी कागजात के आधार पर अस्पताल पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआती शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था, लेकिन कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रामगढ़ताल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामगढ़ताल पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस विवाद ने शहर में चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा और पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:01 pm

चौकी इंचार्ज समेत 5 महिला पुलिसकर्मी सस्पेंड:सखी वन स्टॉप सेंटर की पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, सीओ ने दी थी जांच रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर छपार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को उसी गांव का दूसरे समुदाय का एक युवक बहला फुसलाकर ले गया था। इसके बाद पुलिस ने युवती के 161 के बयान कराकर 164 के बयान देने तक के लिए सखी वन स्टाप सेंटर भेज दिया था और आरोपी बाल सुधार गृह। परिजन का आरोप था 15 दिसंबर को एक मुस्लिम युवक किशोरी का भाई बताकर मिलने के लिए वन स्टाप सेंटर पहुंचा था। उसने शुभम नाम बताया था और पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने बाल अपचारी के विरोध में बयान दिया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। एसएसपी अभिषेक सिंह ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश देते हुए इस मामले की जांच सीओ सदर राजू कुमार साव को सौंपी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद सीओ राजू कुमार साव ने वन स्टाप सेंटर जाकर पड़ताल की तो पीड़ित परिजन के आरोप सही पाए गए। क्योंकि किशोरी से मिलने गए युवक की पहचान की कोई भी आइडी वहां नहीं मिली। सीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी दी। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार चौकी प्रभारी इला दास, हेड कांस्टेबल अनुप्रिया, कांस्टेबल रेनू व प्राची और छपार थाने में तैनात महिला कांस्टेबल अंजली को निलंबित कर दिया है। हालांकि पुलिस अभी तक धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:00 pm

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में नई सुविधाएं:भक्त निवास, संत निवास, प्रवचन हॉल आदि बनवाने पर सीएम ने किया बल्लू भैया का सम्मान

खजराना गणेश मंदिर परिसर में शुक्रवार शाम शंख की गूंज और स्वस्तिवाचन-मंगलाचरण के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भक्त निवास, संत निवास, अन्न क्षेत्र विस्तार एवं उद्यान का लोकार्पण किया। शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ डॉ. यादव ने सूठीबाई दौलतराम छावछरिया ट्रस्ट द्वारा किए गए करीब 20 करोड़ रुपए के भक्त निवास, प्रवचन हॉल आदि निर्माणों का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूठीबाई दौलतराम छावछरिया ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी बालकृष्ण छावछरिया (बल्लू भैया) का शॉल-श्रीफल एवं प्रतीक चिह्न से सम्मान किया। मुख्यमंत्री इस अवसर पर बोले- इन भवनों के निर्माण से देश-विदेश के भक्तों को सुविधा मिलेगी। सेवा का यह विशेष भाव समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है, जो कि प्रशंसनीय है। यह निर्माण शहर के लिए एक बड़ी सौगात है। वास्तव में धन तो सबके पास होता है, लेकिन सेवा के लिए धन से बड़ा मन होना चाहिए। पूरे मन से सेवा के लिए किए गए कार्य सदैव याद रखे जाते हैं। इस समारोह में मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, सत्यनारायण सत्तन, कृष्णमुरारी मोघे, सुदर्शन गुप्ता आदि जनप्रतिनिधियों के साथ संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा भी मौजूद थे। माता-पिता, पत्नी और बेटे की याद में बनवाए भवन ट्रस्ट के ट्रस्टी विनय अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, सिम अग्रवाल ने बताया ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी बल्लू भैया ने माता-पिता, पत्नी और पुत्र की स्मृति में प्रवचन हॉल, संत निवास, भक्त निवास, अन्न क्षेत्र विस्तार एवं उद्यान का भव्य निर्माण 20 करोड़ रुपए की लागत से करवाया है। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, ट्रस्ट के सचिव डॉ. कुलभूषण मित्तल कुक्की, सपना मित्तल, दिशा मित्तल, रोनित मित्तल, अचल चौधरी, पवन सिंघानिया, दिनेश मित्तल, निर्मल रामरतन अग्रवाल, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, आलोक जैन, राजू गर्ग, योगेंद्र बाबा, पुरुषोत्तम पसारी, केदार बांकड़ा, अरविंद पटेल, राजेश बंसल, दिनेश बंसल, नंदकिशोर कंदोई, अरविंद बागड़ी, रवींद्र अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सीए अंकित अग्रवाल, पीडी नागर, सीए एसएन गोयल, एडवोकेट डीएम शाह, जयनारायण दम्मानी, सुरेश डोसी, पप्पू मिश्रा, मुकेश मिश्रा, एसएन गोयल समाधान, मुकेश ब्रजवासी, सुधीर अग्रवाल, तरुण खाडे, डॉ. संग्रामसिंह, पीयूष शास्त्री, संजय गोयल, राजेश गोयल, प्रहलाद मामा, सुरेंद्र मित्तल, अमित गुप्ता, दीप्ती अग्रवाल, दीप्ति अग्निहोत्री, वर्षा बंसल, स्वाति मंगल, शीतल तोड़ीवाला, शीतल अग्रवाल, उषा एरन, डॉ. चौरसिया, डॉ. कुशवाह, आलोक जैन, आदित्य गौतम, शरद मित्तल, घनश्याम शुक्ला, गौरीशंकर मिश्रा, डॉ. राकेश गौड़, पंकज मंत्री आदि विशेष रूप से मौजूद थे। सीएम ने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन-पूजन भी किए। पूजन पं. अशोक भट्ट, पीयूष शास्त्री ने करवाई। सीएम ने भगवान गणेश से प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 10:00 pm

तेज रफ्तार गामा ने बाइक सवारों को टक्कर मारी:फिर पुलिया में घुसी, 2 की मौत, 3 घायल; चौरई के उदादौन के पास हुआ हादसा

चौरई के उदादौन के पास शनिवार शाम करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार गामा वाहन ने छिंदवाड़ा की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं गामा में सवार 3 लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि जीप में सात लोग सवार थे। चौरई पुलिस ने बताया, गामा जीप कपूर्दा से चांदामेटा की तरफ जा रही थी, तभी सामने से बाइक पर आ रहे ढुढमर माल निवासी सुमित पिता मेहताब रघुवंशी (18), सतीश पंद्राम पिता शुभुदयाल और आकाश धुर्वे संतोष धुर्वे (15) को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक चकनाचूर हो गई। जबकि तीनों बाइक सवार जख्मी हो गए। तत्काल चौरई अस्पताल ले जाया गया, यहां सुमित रघुवंशी और सतीश पंद्राम की मौत हो गई, आकाश का इलाज जारी है। गामा सवार 2 लोग भी हुए घायल पुलिस के मुताबिक गामा में बैठे दो यात्री भी घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस से छिंदवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक के परिजनों ने चौरई अस्पताल में समय पर इलाज न मिलने का आरोप लगाया। चौरई बीएमओ डॉक्टर नितिन कुमार का कहना है कि आरोप निराधार है। अस्पताल सीसीटीवी कैमरे हैं, समय पर ड्यूटी डॉक्टर भार्गव मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:59 pm

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मदार टेकरी से निकाला मशाल जुलूस:विधायक लखन घनघोरिया ने कहा-भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने मंडी मदार टेकरी से मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और संसद भवन में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर भी आपत्ति जताई। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की है। बाबा साहब पर की गई टिप्पणी से सभी को पहुंची है ठेस पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद भवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर जो बयानबाजी की है उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंची है। गृहमंत्री के पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा और इस तरह की बयान बाजी कर अपनी सोच और विचारधारा को प्रकट किया है। लखन घनघोरिया ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है, एक और तो वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति आदर और सम्मान की भावना रखने का दम भरते हैं तो वहीं दूसरी तरफ संसद भवन में इस तरह की टिप्पणियां भी करते हैं जिससे उनका दोहरा चरित्र साफ नजर आता है। कांग्रेस का आंदोलन लगातार रहेगा जारी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वार बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे और केंद्रीय गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग भी लगातार की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:57 pm

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री की मुश्किल बढ़ी:सुल्तानपुर MP/MLA कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए किया तलब, 8 जनवरी को सुनवाई

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ गई है। सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने पूर्व मंत्री पर आरोप तय करने के लिए उन्हें तलब किया है। मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी 2025 को होगी। जनवरी 2021 में दर्ज हुआ था केस अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में 9 जनवरी 2021 को दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने बयान दिया था कि 'यूपी के अस्पतालों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर अमेठी के जगदीशपुर निवासी शोमनाथ साहू ने पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी। पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में वे जमानत पर रिहा हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी रोक अब हटाई सोमनाथ भारती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने लगाई गई रोक हटा ली है। शनिवार को कोर्ट ने पूर्व मंत्री को तलब करने का आदेश देते हुए आरोप तय करने के लिए आठ जनवरी की तिथि नियत की है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:56 pm

भाजपा सरकार-सरकार नहीं, हिंदू आतंकवादी संगठन है:बाराबंकी में सपा विधायक बोले- यह देश को बर्बाद करना चाहती है

बाराबंकी जिले में समाजवादी पार्टी के सदर विधायक सुरेश यादव ने विवादित बयान देकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने भाजपा सरकार को 'हिंदू आतंकवादी संगठन' करार दिया। यह बयान उस समय आया जब वे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ गन्ना दफ्तर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी सपा जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान सुरेश यादव ने कहा, यह भाजपा सरकार-सरकार नहीं, बल्कि हिंदू आतंकवादी संगठन है, जो देश को बर्बाद करना चाहती है। समाजवादी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा विधायक के इस बयान के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है। भाजपा नेताओं ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सपा नेताओं की बयानबाजी उनकी हताशा को दर्शाती है। सुरेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों और मजलूमों की आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि यह सरकार देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है। दरअसल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। इसी मुद्दे पर शनिवार को प्रदेशभर में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए। बाराबंकी में गन्ना दफ्तर पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान सुरेश यादव ने भाजपा सरकार को 'हिंदू आतंकवादी संगठन' करार दिया है। वहीं सपा सदर विधायक सुरेश यादव का भाजपा सरकार को 'हिंदू आतंकवादी संगठन' बताने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:53 pm

GST काउंसिल की बैठक, 7-साल बाद AND-OR का विरोधाभास खत्म:सीबीआईसी अध्यक्ष बोले- यह महज एक ड्राफ्टिंग भूल, जिसमें अब सुधार किया

GST में Plant AND Machinery और Plant OR Machinery शब्द को लेकर पिछले 7 साल 5 माह से चल रहा विवाद शनिवार को GST की बैठक में खत्म हो गया। जीएसटी काउंसिल की बैठक के एजेंडा में शामिल इस मुद्दे पर चर्चा के बाद जीएसटी कानून में संशोधन का निर्णय लेते हुए पूरे एक्ट में एक जगह अंकित Plant OR Machinery को सही करके Plant and Machinery करना तय किया गया है। उल्लेखनीय है कि इन AND और OR की टर्म को लेकर सरकार और कारोबारी आमने सामने थे। जैसलमेर में शनिवार को आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि सफारी रीट्रीट प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि Plant OR Machinery कानून में स्पष्टता नहीं है। जीएसटी कानून में Plant and Machinery स्पष्ट परिभाषित है। इस संबंध में सामने आया कि यह महज एक ड्राफ्टिंग की भूल थी, जिसे अब सही किया गया है, जो 1 जुलाई 2017 से प्रभावी माना जाएगा। इसके लिए कानून की धारा 17 (5) में संशोधन की सिफारिश की जा रही है। संशोधन से विरोधाभास खत्म: सीए (डॉ.) हल्दियाजीएसटी विशेषज्ञ सीए (डॉ.) अर्पित हल्दिया कहते हैं- जीएसटी एक्ट भले ही किसी राज्य का हो, या केंद्र का, दोनों समान होने चाहिए। चूंकि, जीएसटी एक्ट के सेक्शन 17(5) (डी) में Plant or Machinery अंकित था। संयंत्र और मशीनरी की परिभाषा से जुड़े इसी शब्द के अंतर की वजह से विवाद हो रहा था, कि बिल्डिंग पर क्रेडिट मिलेगी या नहीं। इसे कानून में संशोधन के जरिए ही दुरुस्त किया जा सकता था और इसका निर्णय जैसलमेर में संपन्न जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में हो गया है। ऐसे चल रहा था विवाददरअसल, जीएसटी कानून की धारा 17(5) (D) में Plant or Machinery दर्शित है। वहीं, जीएसटी कानून में Plant and Machinery स्पष्ट परिभाषित है। इसलिए Plant or Machinery पर यह परिभाषा लागू नहीं होती। ऐसे में, कारोबारियों की मांग थी कि उनको ऐसी बिल्डिंग, जो प्लांट के स्कोप में आती है, उसके निर्माण में लगने वाली सामग्री पर चुकाए गए टैक्स का क्रेडिट भी मिलना चाहिए। वहीं, सरकार इस पर क्रेडिट देने के पक्ष में नहीं थी। ऐसा होने की स्थिति में बिल्डिंग मटेरियल पर वसूले गए करोड़ों रुपए के टैक्स को वापस लौटाने जैसा होता। ऐसे में एक्ट में OR के स्थान पर AND शब्द 1 जुलाई 2017 से Retrospective Amendment (पूर्वव्यापी संशोधन) से बदलने का निर्णय लिया गया है। जिससे, जीएसटी लागू होने की तारीख से ही धारा 17(5) (डी) में केंद्र के कानून में Plant and Machinery पढ़ा जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:51 pm

रायपुर-अंबिकापुर फ्लाइट की नहीं हो सकी लैंडिंग:सरगुजा में खराब मौसम के कारण यात्रियों को लेकर लौटा विमान, परेशान हुए लोग

सरगुजा में हवाई सेवा शुरू होने के तीसरे दिन ही सेवा खराब मौसम के कारण प्रभावित हो गई। शनिवार को रायपुर से यात्रियों को लेकर यहां पहुंचा विमान दरिमा एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के कारण लैंड नहीं कर सका। यात्रियों को लेकर आए विमान को वापस लौटना पड़ा। रायपुर से अंबिकापुर आए यात्रियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ा। फ्लाईबिग कंपनी अपनी हवाई सेवाएं निर्धारित समय पर नहीं चला पा रही है। सरगुजा के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से 19 दिसंबर को नियमित उड़ान सेवा की शुरुआत की गई है। फ्लाई बिग कंपनी द्वारा रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच 19 सीटर विमान का संचालन कर रही है, जो फिलहाल सप्ताह में तीन दिनों के लिए उपलब्ध रहेगी। हवाई सेवा को लेकर लोगों में उत्साह है। रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर तक के लिए बुकिंग फुल हो रही है। यात्रियों को लेकर आया विमान नहीं कर सका लैंड शनिवार को रायपुर से यात्रियों को लेकर फ्लाई बिग कंपनी के 19 सीटर विमान ने दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरी। विमान करीब ढाई बजे दरिमा एयरपोर्ट पहुंचा। शनिवार को अंबिकापुर से लेकर दरिमा एवं मैनपाट इलाके में बादल छाए रहने एवं धुंध होने के कारण प्लेन एयरपोर्ट पर नहीं उतार सका। विमान ने आसमान में तीन चक्कर लगाकर लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन दृश्यता तीन किलोमीटर से कम होने के कारण सुरक्षागत कारणों से विमान को नहीं उतारा गया। वापस लौटा विमान, यात्री हुए निराश दरिमा एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं होने के कारण यात्रियों को लेकर विमान वापस लौट गया। उस विमान को अंबिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर के लिए उड़ान भरनी थी। बिलासपुर और रायपुर के यात्रियों ने टिकट कटाई थी। उन्हें विमान के वापस लौटने के कारण निराश होकर वापस आना पड़ा। इससे यात्री परेशान हुए। कोहरे के कारण नहीं हुई लैंडिंग दरिमा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को आसमान में बादल थे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। फ्लाइट को लैंड करने के लिए न्यूनतम 5 किमी तक होनी चाहिए लेकिन जब विमान अंबिकापुर पहुंचा तो दृश्यता 2.5 से 3 किमी तक ही थी। ऐसे में विमान को नीचे उतारना सुरक्षित नहीं था और विमान को वापस मोड़ने का निर्णय लिया गया। नियमित नहीं हो सकी सेवाएं सरगुजा में शुरू की गई हवाई सेवा सप्ताह में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को मिलेगी। सेवा शुरू करने के बाद से फ्लाईबिग कंपनी हवाई सेवा का समय पर संचालन नहीं कर पा रही है। कंपनी द्वारा उड़ान के लिए जो समय निर्धारित किया गया है, उससे कई घंटे देरी से विमान सेवाएं संचालित हो रही हैं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:47 pm

भारत रक्षा दल का सम्मान समारोह:लखनऊ में समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वालों को सराहा

लखनऊ के तेलीबाग इलाके में स्थित भगवती बिहार कॉलोनी में शनिवार को भारत रक्षा दल ट्रस्ट की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अच्छे कामों को मिली सराहना संस्था के अध्यक्ष निवास राय ने बताया कि सनातन गोरखा कल्याण समिति ने प्रदेश में अच्छे कार्य करने, सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान और सनातनियों को एकजुट करने के लिए काम करने वाले लोगों का सम्मान किया। सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए काम किया आयोजन में सनातन गोरखा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह, शानू मल, राजेश कुमार, मोनिका मिश्रा, सुमन जायसवाल, डॉ. सुशीला छेत्री, बी.एम.पांडेय, चांदनी कपूर, शौर्य चक्र विजेता कैप्टन चंचल सिंह को पगड़ी, अंग वस्त्र पटका पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के मनोज राय, संस्था के मंत्री भागीरथी विश्वकर्मा, अध्यक्ष चंदन सिंह, वरिष्ठ उपाध्‍यक्ष,शरद सिंह और मंत्री भारत शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:46 pm

रायपुर सेंट्रल जेल में बंदियों ने किया ध्यान-योग:पहले अर्न्तराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन, बताया गया महत्व; 200 लोगों ने लिया भाग

रायपुर सेंट्रल जेल में शनिवार को पहला अन्तर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया। इस दौरान योग आयोग के पूर्व सदस्य और आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक अजय सिंह ने जेल के बंदियों को ध्यान एवं योग शिविर के सिखाया। इस शिविर में 200 बंदियों के साथ अधिकारी ,कर्मचारियों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक अजय सिंह ने बंदियों से चर्चा के दौरान बताया कि यूनाइटेड नेशन ने ध्यान एवं इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 दिसंबर को प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। ताकि हर व्यक्ति अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए इस दिवस को याद करें। ध्यान के महत्व को बताया योग प्रशिक्षक ने इस दौरान ध्यान से होने वाले फायदे बताए। उन्होंने कहा कि एक अभ्यास है, ध्यान व्यक्ति के मन को प्रशिक्षित करने एवं मानसिक स्पष्टता, भावनात्मक शांति और शारीरिक विश्राम प्राप्त करने की एक विधि है। ध्यान तनाव को कम करने के साथ-साथ भावनात्मक संतुलन में सुधार, चित्ता और अवसाद कम कर नींद की गुणवत्ता को बढ़ाता है। दैनिक दिनचर्या में शामिल करे जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने भी ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने दैनिक दिनचर्या में ध्यान को शामिल किया जाना चाहिए, भले यह कुछ मिनटों के लिए हो यह आपको शांति देगा और तनाव कम करने में सहायक होगा। बंदियों के उत्साह और ध्यान व योग के महत्व को देखते हुए योग आयोग के पूर्व सदस्य एवं आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक अजय सिंह ने सभी बंदियों के लिए आने वाले समय योग, प्राणायाम, ध्यान सुदर्शन क्रिया, प्रशिक्षण सहित जीवन जीने की कला शिविरों के आयोजन किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:46 pm

लखनऊ मेट्रो स्टाफ ने लौटाया यात्री का बैग:पैसेंजर बोला-धन्यवाद लखनऊ मेट्रो , बैग में 83500 रुपये जरूरी कागजात थे

लखनऊ में शनिवार को मेट्रो स्टाफ की सतर्कता से पैसेंजर के चेहरे पर मुस्कान लौटी । दरअसल मेट्रो पैसेंजर शुभ्रांशु द्विवेदी एयरपोर्ट से मेट्रो पर सवार हुए और चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतर गए । मेट्रो से उतरने के बाद उन्हें पता चला कि उनका बैग ट्रेन में छूट गया है । चारबाग कंट्रोलर के पास पहुंचकर उन्होंने सूचना दी। तत्काल स्टेशन कंट्रोलर चारबाग द्वारा सभी स्टेशन कंट्रोलर को मैसेज देकर ट्रेन डिटेल व टाइम से अवगत कराया गया। संबंधित मेट्रो आईटी कॉलेज पर जैसे ही पहुंची । यात्री के द्वारा दी गई डिटेल के अनुसार बैग को तलाश किया गया । बताये गए लोकेशन पर बैग के कलर से स्टेशन कंट्रोलर शिवेश श्रीवास्तव द्वारा पैसेंजर के बगल में बैठे व्यक्ति से उस बैग के बारे में पूछताछ किया। उसने तुरंत बताया कि यह बैग किसी का छूट गया है । बैग को कंट्रोलर ने अपने कस्टडी में लिया । बैक को पैसेंजर के हवाले किया गया, पैसेंजर ने बताया की बैग में 83500 रुपये नकद कुछ अन्य सामान और जरूरी कागजात थे। बैग वापस मिला तो सारा सामान उसमें उपलब्ध था। आई टी कालेज स्टेशन कंट्रोलर शिवेश श्रीवास्तव की सूझबूझ और प्रयास से बैग मिला। यात्री ने स्टेशन कंट्रोलर और मेट्रो को धन्यवाद देते हुए जमकर प्रशंसा किया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:41 pm

प्रयागराज महाकुंभ में भूमि आवंटन का मामला:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- जहां पहले मिली थी जमीन, वहीं देने का दावा नहीं कर सकते

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि महाकुंभ मेले में अतीत में मिली जमीन के आधार पर दुबारा वहीं जमीन मिले कोई अपने अधिकार का दावा नहीं कर सकता। न्यायमूर्ति शेखर बी सर्राफ तथा न्यायमूर्ति नंद प्रभा शुक्ला की खंडपीठ ने योग सत्संग समिति की याचिका निस्तारित करते हुए यह टिप्पणी की है। यह संस्था योगी सत्यम की है। हालांकि कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा है कि याची नए सिरे से आवेदन दे और अधिकारी उस पर सात दिन की अवधि के भीतर तर्कपूर्ण आदेश दें। याची की तरफ से अधिवक्ता का कहना था कि भूमि आवंटित किए जाने का याची को निहित अधिकार है। इससे पहले वर्ष 2001, 2007 और 2013 के कुंभ में त्रिवेणी मार्ग व मुक्ति मार्ग चौराहे पर जमीन दी गई थी। 2019 मे अन्य जगह पर दी गई। याची ने आपत्ति भी नहीं की थी। सरकार और प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि याची ने जहां भूमि मांगी है वह शंकराचार्यों, अखाड़ों एवं महामंडलेश्वरों को आवंटित की गई है। आवंटन में कोई भी बदलाव से समस्या आएगी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने कहा- हमारे विचार में, याची निहित अधिकार का दावा नहीं कर सकता।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:35 pm

इंदौर के क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल में मना अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस:डॉ. सुचेता काले ने कहा- अपने लिए करें रोजाना 20 मिनट ध्यान, इसके कई फायदे

श्री इंदौर क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया। इसमें अस्पताल के सभी स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ध्यान दिवस पर अस्पताल की डॉ. सुचेता काले द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्यान करने के बाद डॉ. काले ने रोजाना ध्यान करने से होने वाले कई फायदे बताए एवं सभी से अनुरोध किया कि अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए रोजाना 15 से 20 मिनट तक ध्यान करें। कार्यक्रम की तैयारी प्रशासकीय अधिकारी आनंद शर्मा ने की। इसमें मुख्य रूप से डॉ. हेमा व्यास, रश्मि साईखेडकर उपस्थित रहीं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:32 pm

दिन में मजदूरी, शाम को लूटते मोबाइल:लखनऊ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया, महिला से की थी लूट

लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को जेल भेज दिया। मोबाइल छीन कर भागे सीतापुर जनपद के ताल गांव की रहने वाली नाजिया खातून परिवार के साथ नीलमथा रेलवे क्रासिंग अवध बिहार में रहती हैं। वह बीती शुक्रवार शाम करीब पांच बजे अपने किसी रिश्तेदार के घर पैदल जा रही थीं। इस दौरान अज्ञात बाइक सवार दो युवक पीछे से आकर झपट्टा मारकर उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए थे। सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर उसके बताए गए हुलिया और सीसीटीवी फुटेज चेक कर देर रात दो लुटेरों अभिषेक रावत उर्फ भोदूं और सोनू रावत को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि दोनों दिन में मजदूरी कर शाम को मोबाइल लुटते थे। अभिषेक पर सुशांत गोल्फ सिटी थाना में एक और बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना में सात मुकदमे दर्ज हैं। वही सोनू पर चार मुकदमे दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:28 pm

जन्म शताब्दी वर्ष पर ताजा हुईं रफी की यादें:कलाकारों ने दी मोहम्मद रफी को सलामी, कहा- ऐसा कोई दूसरा नहीं

आगरा के जेपी सभागार में शनिवार शाम प्रख्यात गायक मोहम्मद रफी की जन्म शताब्दी हर्षोल्लास से मनाई गई। आगरा कल्चरल एसोसिएशन ने कार्यक्रम का आयोजन कर मोहम्मद रफी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जेपी सभागार में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 70-80 के दशक में गाए गए गानों को दोहराया गया। मोहम्मद रफी के नगमे गूंजे तो हर तरफ संगीत के स्वरों की महक बिखर गई। तुम मुझे यूं भुला न पाओगे... गीत ने एहसास कराया कि मोहम्मद रफी जैसे फनकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। संगीत संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी पूरन डाबर, विशिष्ट अतिथि विजेंद्र रायजादा, देवेंद्र गांधी (दिल्ली), संरक्षक डॉ विकास जैन, डॉ रूपक सक्सेना, राजीव झा, सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, महासचिव आरपी सक्सेना ने देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन से किया। कलाकारों ने गीत गाकर दी श्रद्धांजलिकार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कलाकार हरीश आहूजा ने कहा कि रफी साहब की गीत आज भी ताजा लगते हैं। 100वें जन्मदिन पर कलाकारों ने गीत गाकर उन्हें याद किया। संगीत निर्देशन अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने संचालन महासचिव आरपी सक्सेना ने किया। चेयरमैन धन्वन्तरि पाराशर ने बताया कि इस मौके पर शो मैन राज कपूर की जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि दी गई है। साथ ही साथ तबला वादक पद्म भूषण जाकिर हुसैन को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 24 दिसंबर को रफी साहब का 100 वां जन्मदिन है। ये रहे मौजूद इस मौके पर डॉ. मंजरी शुक्ला, हरीश आहूजा,श्रीकांत ,प्रिंस सोलंकी,राजू सक्सेना, अरुण साहू, शिवकुमार शर्मा, सीमा रानी,देवेश अग्रवाल, डॉ विकास जैन, अरुन माथुर, विशाल रायजादा,रत्नम रायजादा,रजत गोयल, आरोही श्रीवास्तव, मुकेश शुक्ला, पंकज, कयूम, दीपक गुप्ता,आरती श्रीवास्तव, रुचिता भटनागर, रुचि शर्मा,रीनू गिरी,निधि गुप्ता,डॉ नीरज स्वरूप,नितिन जौहरी ,शैलेश सक्सेना,मुकेश शर्मा, डॉ गोविंद नारायण पांडेय,भरत माथुर आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:27 pm

लखनऊ में डिलीवरी की बाद महिला की मौत:गलत टांके से शरीर में फैल गया था इंफेक्शन; एक साल बाद दर्ज हुआ मुकदमा

लखनऊ के ठाकुरगंज में प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद अस्पताल के मैनेजमेंट ने महिला को भगा दिया। महिला के परिवार ने दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इंफेक्शन फैलने से महिला की मौत हो गई। कोर्ट के आदेश पर एक साल बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। काकोरी के जाहिद नगर के रहने वाले शमीम हसन ने 30 अक्टूबर 2023 को अपनी बहन राना बानो को अनीस नाम के व्यक्ति के कहने पर ठाकुरगंज स्थित यूनिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। अस्पताल की तरफ से कराई गई जांच में महिला की रिपोर्ट नॉर्मल आई थी। 31 अक्टूबर को डिलीवरी के बाद राना बानो की तबीयत खराब होने लगी। हालत बिगड़ने पर अस्पताल से भगाया अस्पताल के डॉक्टर महफूज सिद्दीकी महिला का इलाज करते रहे। इलाज के दौरान 2 नवंबर को राना की हालत बिगड़ने लगी, तो अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने दूसरे अस्पताल भगा दिया। राना को चरक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद पचा चला कि राना के पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल चुका है। इलाज के दौरान महिला की चरक हॉस्पिटल में मौत हो गई। शमीम का आरोप है डिलीवरी के बाद डॉक्टर व कर्मचारियों ने राना के पेट में लापरवाही करते हुए टांके लगाए थे। जिसकी वजह से पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया औक दोनों किडनियां खराब हो गईं। थाने में सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट गया बहन की मौत के बाद पीड़ित ने डॉक्टर, पांच कर्मचारी और हॉस्पिटल में भर्ती करने का सुझाव देने वाले अनीस के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी थी। लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर शमीम कोर्ट में चला गया। जिसके आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया कि सीएमओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:26 pm

इंदौर में मना विश्व ध्यान दिवस:कृष्णा गुरुजी बोले- ध्यान हमारा स्वभाव, केवल हमें सजग रहने की आवश्यकता है

पूरे विश्व में 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्माइल योजना के तहत इंदौर के निराश्रित भिक्षुक केंद्र परदेशीपुरा में दोपहर 12 बजे हितग्राहियों के लिए ध्यान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ध्यान क्या है और इसे क्यों किया जाए इस पर जानकारी दी गई और सभी को मानव ध्यान कराया गया। ध्यान शिविर का आयोजन इंदौर के अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु कृष्णा मिश्रा के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस शिविर में गुरुजी ने कहा कि ध्यान हमारा स्वभाव है, केवल हमें सजग रहने की आवश्यकता है। ध्यान, मानव जन्म की अहमियत को दर्शाता है। यह हर्ष का विषय है कि 21 जून को योग दिवस के बाद अब 21 दिसंबर (जो वर्ष का सबसे छोटा दिन है) को पूरा विश्व ध्यान में लीन हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान गुरुजी ने एक हितग्राही को मंच पर बुलाया और उससे पूछा – तुम्हें कितने पैसे चाहिए?​​​ हितग्राही ने उत्तर दिया – पचास लाख। गुरुजी ने कहा – पचास लाख दे सकता हूं, लेकिन बदले में तुम्हें अपना एक हाथ देना होगा।​​​​​​​ हितग्राही ने मना कर दिया। इस पर गुरुजी ने कहा – मानव जीवन अनमोल है, इसे व्यर्थ मत जाने दो। योग और ध्यान ही तुम्हें तुम्हारे वास्तविक स्वरूप से जोड़ सकते हैं। हितग्राही पूजा प्रजापति ने ध्यान (मेडिटेशन) करने के बाद शांति और सुकून महसूस करने की बात कही। इस अवसर पर संस्था प्रवेश और कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अनिल कुमार भारती मंडलोई समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:24 pm

रामलीला में श्रीराम-सीता विवाह प्रसंग की प्रस्तुति:मंडप में लिए सात फेरे, पैर पखारने दर्शकों की जुटी भीड़

रायसेन के रामलीला मेला में शनिवार को जनकपुर में श्रीराम-सीता विवाह की प्रस्तुति कलाकारों ने दी। भगवान राम की बारात जैसे ही राजा जनक जी के दरबार में पहुंचती है, वैसे ही जनकपुर में खुशियां मनाई जाती हैं। जनक जी की ओर से राम बारात का भव्य स्वागत किया जाता है। स्वागत सत्कार के बाद सजाए गए मंडप में राम सीता सहित लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न सभी विराजमान होते हैं और मंडप में ही पंडितों ने भावर पड़वाई जाती है, इसके बाद पैर पखारने के लिए जनकपुर के नर नारी एकत्रित होते हैं और उत्साह के साथ भगवान राम सीता के पैर पखारते है। जनकपुर की साखियां मनभावन गीत गाती हैं हरे बांस मंडप छाए,, सीता जी को राम बिहाने आए। इस अवसर पर मनभावन गीत सखियों द्वारा गाए जाते हैं। इस प्रकार से रामलीला में श्री राम सीता विवाह की आकर्षक प्रस्तुति की गई, जिसे देखने के लिए दर्शक रामलीला मैदान पहुंचे। रविवार को रामलीला में लगेगा दशरथ दरबार रामलीला के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रविवार को रामलीला में स्थानीय कलाकारों द्वारा दशरथ दरबार व कैकई संवाद की आकर्षक प्रस्तुति की जाएगी। रामलीला मेला समिति के सभी पदाधिकारीयो ने सनातन धर्म प्रेमियों से रामलीला देखने की अपील की है। रामलीला की तस्वीरें

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:21 pm

लखनऊ में पीस पार्टी का कार्यक्रम रद्द:डॉक्टर अय्यूब बोले- अपनी बात रखने का सबको अधिकार, मोहन भागवत के बयान का स्वागत किया

लखनऊ में शनिवार को पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि शनिवार को पहले से ही पार्टी का एक कार्यक्रम निर्धारित था। इस कार्यक्रम के तहत समुदाय के बुद्धिजीवियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक होनी थी। कार्यक्रम के संबंध में भ्रामक खबरें फैलाई गई और प्रशासन द्वारा दबाव बनाकर उसे रद्द करवा दिया गया। डॉ. अय्यूब ने कहा कि हमें लोकतांत्रिक देश में सामाजिक मुद्दों पर कार्यक्रम करने से रोका गया। मौजूदा समय में सामाजिक और सियासी माहौल को लेकर हमारी यह चर्चा होनी थी। इसमें लखनऊ समेत यूपी के विभिन्न जनपदों से बुद्धजीवी एकत्रित होने वाले थे। मगर कार्यक्रम से पहले जिस प्रकार से गलत बयानबाजी की गई उसके चलते कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। सरकारी तंत्र मस्जिदों के सर्वे में जुटा डॉ. अय्यूब ने कहा कि मौजूदा समय में देश को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सबसे ज्यादा जरूरत है। बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। नौकरियां ना मिलने के कारण सामान्य परिवार के लिए दो वक्त की रोजी-रोटी चुनौती है। जहां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करवाने चाहिए वहां सरकारी तंत्र मस्जिदों के सर्वे में जुटा हुआ है। देश के अहम मुद्दे गायब मोहन भागवत के द्वारा मस्जिदों के सर्वे को लेकर दिए गए बयान का डॉ. अयूब ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों के सर्वे के कारण देश के जो अहम मुद्दे हैं वह गायब हो गए। आम आदमी को मंदिर मस्जिद से ज्यादा रोजगार और स्वास्थ्य की चिंता है। वहीं सदन में अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। बाबा साहब का नारा लगाने से ज्यादा उनके विचारों को पढ़ने की आवश्यकता है। समाज में परिवर्तन महापुरुषों की बातों को लागू करने से ही आएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:20 pm

सांसद की बेटी निहारिका जोरवाल बनीं NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष:कार्यकारिणी में दौसा जिले के 10 छात्र नेताओं को मिली जगह, तलब खान बने प्रदेश महासचिव

कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी में दौसा जिले के कई छात्र नेताओं को जगह मिली है। प्रदेश कार्यकारिणी में सांसद मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष और तलब खान को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। इसके साथ ही तुषार कटारा, अजय मीणा, दीपक सिंह चौहान, राहुल कुमार मीणा, रिंकू चेची को प्रदेश सचिव और अंकित सत्तावन, देवेंद्र सिंह गुर्जर, मोईन खान को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। संगठन के प्रभारी कन्हैया कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ द्वारा जारी की गई लिस्ट में आठ प्रदेश उपाध्यक्ष, 67 महासचिव, 92 सचिव और 60 संयुक्त सचिवों की घोषणा की गई है। जिसमें दौसा जिले के 10 छात्र नेताओं को जगह मिली है। छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी निहारिका सांसद मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल राजस्थान यूनिवर्सिटी से छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। उस वक्त उन्होंने एनएसयूआई से दावेदारी की थी, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ा था। हालांकि करीबी मुकाबले में निहारिका को हार का सामना करना पड़ा था।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:19 pm

45 केंद्रों पर 22 दिसंबर को पीसीएस प्री परीक्षा:मेरठ में 20,693 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, परीक्षा से 45 मिनट पहले केंद्रों पर प्रवेश हो जाएगा बंद

मेरठ में रविवार यानी 22 दिसंबर को 45 केंद्रों पर यूपी-पीसीएस प्री परीक्षा होगी। दो पालियों में 20,693 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में नकल रोकने को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा। 45 मिनट पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। DIOS राजेश कुमार ने बताया-केंद्र पर मुंह ढंककर आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। 50 फीसदी परीक्षकों की तैनाती बाहर के केंद्रों से और 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक बनाए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचना होगा। कोई अभ्यर्थी कॉपी, किताब, पैकेट, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर केंद्र पर नहीं आएगा। कक्ष निरीक्षकों के पास भी मोबाइल नहीं रहेगा। पेपर स्ट्रांग रूम से निकाले जाने से खोलने तक होगी वीडियोग्राफीपरीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया- ट्रेजरी से मजिस्ट्रेट की निगरानी में पेपर स्ट्रांग रूम से लेकर जाएंगे। स्ट्रांग खोले जाने से लेकर पेपर का लिफाफा खोले जाने तक पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। केंद्रों पर थाना प्रभारी के अलावा सीओ और मजिस्ट्रेट चेकिंग करेंगे। सीसीटीवी से अभ्यर्थियों की निगरानी की जाएगी। आंसर सीट का मिलान होने तक कक्ष से बाहर नहीं जाएंगेपेपर में गलत जवाब के लिए माइनस मार्किंग होगी। पेपर की आंसर शीट 3 प्रतियों में होगी। गुलाबी रंग की मूल प्रति होगी। हरे रंग की संरक्षित प्रति और नीले रंग की प्रति अभ्यर्थी को दी जाएगी। परीक्षा खत्म होने की घंटी बजते ही कक्ष निरीक्षक आंसर शीट की तीनों प्रति लेकर उनकी गिनती करेंगे। फिर ओएमआर शीट की तीनों प्रतियों को दिए गए स्थान से अलग करेंगे। अभ्यर्थियों को नीले रंग की प्रति वापस करेंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने तक अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में ही मौजूद रहेंगे। दूसरे जिलों के अभ्यर्थी देंगे मेरठ में परीक्षापरीक्षा में अभ्यर्थियों के जिले बदले गए हैं। मेरठ के अभ्यर्थियों के केंद्र दूसरे जिले में बनाए गए हैं। दूसरे जिलों के केंद्र मेरठ में बनाए गए हैं। एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि परीक्षा के लेकर जोन के सभी कप्तानों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बुलंदशहर में 21 परीक्षा केंद्रों पर 9079 अभ्यर्थी, बागपत में 13 केंद्रों पर 5194, हापुड़ के 9 परीक्षा केंद्रों पर 3986, सहारनपुर के 26 केंद्रों पर 11712, मुजफ्फरनगर के 22 केंद्रों पर 10080 और शामली के 12 केंद्रों पर 5217 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पूरे प्रदेश में 1331 केंद्र पर 576154 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:16 pm

दो दोस्तों ने मिलकर कर दी थी हत्या:पहले शराब पिलाई, फिर सिर पर लोहे की रॉड से हमला करके मार दिया

हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए छत्तरगढ़ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को अदालत में पेश करके रिमांड लिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हत्या कर दुर्घटना का रूप देने की साजिश करने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया गया है। नरेन्द्र व प्रदीप बचपन के दोस्त है। नरेन्द्र ने प्रदीप के साथ मिलकर ही सुल्तानाराम की हत्या की साजिश रची। 23 नवम्बर को आरोपियों ने मृतक सुल्तानाराम की हत्या कर इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की साजिश की। नरेन्द्र रावला से एक कार की पुरानी हैड लाईट लेकर आया। आरोपी प्रदीप पहले मृतक के साथ चाय की दुकान करता था। मृतक को साथ लेकर दोनों अपने अपने मोटरसाइकिल पर घटना स्थल पर लेकर आए। जहां मृतक को दोनों ने शराब पिलाई तथा लोहे की रॉड से चोट मारकर हत्या कर दी। घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिये मौका पर कार की पुरानी हैड लाईट रख दी और मृतक की मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गये। थानाधिकारी भजनलाल के अनुसार पकड़े गये आरोपी 11 डीकेडी निवासी 30 वर्षीय नरेन्द्र कुमार कुम्हार व 15 एलकेडी निवासी 20 वर्षीय प्रदीप विश्नोई है। जिन्होंने सुल्तानाराम की हत्या कर उसे सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया। पकड़ने वाली टीम में हैड कॉन्स्टेबल रामस्वरूप,कॉन्स्टेबल पारस, सुनील विश्नोई शामिल रहे। जिन्हें सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकार्डिंग, मुखबिर की इतला व मृतक के परिजनों के शक के आधार पर गिरफ्तार किया है। यह है घटनाक्रम पुलिस ने बताया कि रावला मंडी में चाय की दुकान करने वाला सुल्तानाराम 23 नवम्बर को शाम को अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। अज्ञात वाहन की टक्कर मारकर चोटें पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया गया। जिसकी पड़ताल पर सामने आया कि सुल्तानाराम की हत्या कर इसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:16 pm

जेल सुधार गृह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित:बाल विवाह, बाल-सगाई और नातरा झगड़ा जैसे मुद्दों पर की चर्चा

राजगढ़, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला जेल सुधार गृह में वन स्टॉप सेंटर और बाल सगाई-विवाह के रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जेल कैदियों को बाल विवाह, बाल-सगाई, और नातरा झगड़ा जैसे सामाजिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर निधि भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक कैदी को मनोवैज्ञानिक, व्यवसाय-आधारित और शिक्षा-केंद्रित कार्यों में व्यस्त रखना चाहिए। उन्होंने महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और समाज में पुनः प्रवेश के लिए हुनर सीखने का महत्व बताया। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रश्मि चौहान ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए समस्त प्रकार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे प्रदान की जाती हैं। यह सेंटर 24x7 सक्रिय रहता है, और महिलाएं स्वयं, पुलिस या सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकती हैं। जिला जेल अधिकारी राकेश मोहन उपाध्याय ने कैदियों के अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी, साथ ही चिकित्सा सुविधा, कानूनी सलाह और सिलाई बढ़ाई के प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले नए जेल मैनुअल के बारे में भी जानकारी दी, जिसका मुख्य उद्देश्य कैदियों के कल्याण और पुनर्वास है। कार्यक्रम में पेरा लीगल वॉलंटियर निशा कार्पे, जेल शिक्षक लखन और समस्त जेल स्टाफ भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:15 pm

बालिका विद्यालय में अहिल्याबाई की 300वीं जयंती मनी:विविध प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने किया प्रतिभाग

बालिका विद्यालय मोती नगर लखनऊ में माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर त्रिशताब्दी वर्ष के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्रा के उद्घाटन भाषण से हुआ। उन्होंने बताया कि माता अहिल्याबाई होल्कर एक महान शासक, समाज सुधारक और न्यायप्रिय शासक थीं। उनका जीवन मानवीय संवेदनाओं और सेवा को समर्पित था। डॉ. मिश्र ने उनके शासनकाल की उपलब्धियों को बताया। कहा कि अहिल्याबाई ने धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण, समाज में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और प्रजा के कल्याण के लिए अनुकरणीय कार्य किए। कार्यक्रम के तहत पोस्टर, भाषण, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता सीनियर वर्ग मुस्कान कनौजिया प्रथम, शाजिया द्वितीय, सुमन कनौजिया तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में शताक्षी प्रथम, झलक द्वितीय, वैष्णवी तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग: अंजलि पटेल प्रथम, आफिया द्वितीय, सुमन कनौजिया तृतीय स्थान पर रही जूनियर वर्ग में इल्मा प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, शिवानी तृतीय। निबंध प्रतियोगिता मुस्कान कनौजिया (प्रथम), कोमल राठौर (द्वितीय), झलक (तृतीय)। स्लोगन प्रतियोगिता मुस्कान कनौजिया (प्रथम), शुभी (द्वितीय), जोया रजी (तृतीय) रही। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि माता अहिल्याबाई का जीवन छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम के आयोजन में पूनम यादव, ऋचा अवस्थी, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, रागिनी यादव, और अन्य शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:13 pm

बाड़ी ब्लॉक के शिवतला में जनकल्याण शिविर का आयोजन:स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए

रायसेन के बाड़ी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत शिवतला में शनिवार को सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर और मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल ने शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री पटेल ने कहा कि सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर तथा जन कल्याण शिविरों के माध्यम से सरकार की विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ छूटे हुए पात्र हितग्राहियों तक त्वरित रूप से पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। सुशासन सप्ताह तथा जन कल्याण शिविर का उद्देश्य सरकार की योजनाओं के आवेदन करने से छूटे हितग्राही या जो लोग अभी तक इन सेवाओं से या इन योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित रह गए हैं, उन सबकी पहचान कर उनसे आवेदन लेकर योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना है। शिविर में 70 प्लस आयु के नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्डशिविर में कैंप लगाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में वृद्ध काशीराम चौहान, नर्मदा प्रसाद चौहान, सुंदर सिंह ठाकुर तथा साहब सिंह ठाकुर सहित अन्य वृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा राज्यमंत्री पटेल द्वारा वृद्ध जनों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। शिविर में कई योजनाओं के हितलाभ किए गए वितरितआयोजित शिविर में स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल द्वारा अयुष्मान भारत, लाड़ली लक्ष्मी योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, संबल कार्ड सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को प्रदान किए गए। जनप्रतिनिधियों ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया और अभी तक प्राप्त आवेदनों तथा निराकरण की वस्तु स्थिति की जानकारी ली।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:12 pm

बालाघाट के बहेला में अचानक हुई बारिश:डेढ़ घंटे तक गिरे पानी से सोसाइटी में रखा धान भीगा

बालाघाट में शनिवार को लांजी अनुविभाग अंतर्गत बहेला में शाम 6 बजे मौसम परिवर्तन होने से एकाएक बारिश शुरू हो गई। लगभग बारिश का दौर एक से डेढ़ घंटे तक चला। जिसके कारण, जहां वातावरण और अधिक ठंडा हो गया। वहीं उपार्जन केन्द्र, सोसाइटी में पड़ी धान बारिश से भीग गई। हालांकि केन्द्र में रखी धान कितनी भीगी है। इसकी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। जिले में धान खरीदी की गति, जितनी तेज है, उतनी ही धीमी गति से केन्द्रों से धान परिवहन हो रहा है। यही कारण है कि कई सोसाइटियों में किसानों से खरीदी गई धान खुले आसमान के नीचे है। जिसके चलते मौसम परिवर्तन से खुले में पड़ी धान के भीगने का डर हमेशा सोसाइटी प्रभारियों को बना है। शनिवार को बहेला में एकाएक हुई तेज बारिश से सोसाइटी प्रभारी श्यामलाल राउत और लिपिक विजय मोरे और अन्य सहयोगियों ने उपलब्ध संसाधन से धान को भीगने से बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन कई जगह धान के नहीं ढंक पाने और नीचे पानी जमा धान भीग गई। लिपिक विजय मोरे ने बताया कि 2 दिसंबर से 20 दिसंबर तक 30 हजार 664 बोरे यानी कुल 12 हजार 265.60 क्विंटल धान खरीदी गई है। जिसका उठाव नहीं होने से वह केन्द्र परिसर में रखी थी। शाम को एकाएक तेज बारिश होने से धान को उपलब्ध संसाधन से ढंकने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि धान का उठाव नहीं होने से धान खरीदी करने में भी दिक्कत हो रही है। चूंकि केन्द्र अंतर्गत ग्रामों के किसानों के अलावा अन्य दूसरी जगह से भी किसान, यहां धान विक्रय करने आ रहे हैं। सेवा सहकारी समिति मर्यादित बहेला के केन्द्र में बहेला, ठेमा, अमेड़ा, अंधियाटोला, जामुनटोला, रिसेवाड़ा, टिमकीटोला, ढूटीटोला, ताडीटोला, कट्टीपार, सितेपाला के अलावा डोंगरगांव, चिचेवाड़ा, कटंगी, दरबड़ा, पंचमटोला और मुंशीटोला के किसान भी धान लेकर, यहां विक्रय करने आ रहे हैं। नागरिक आपूर्ति निगम महाप्रबंधक डीएस कटारे बताते है कि गत दिवस सभी ब्लॉकों में परिवहन की अनुमति मिल गई है। जिससे, अब सोसाइटियों में डंप धान का परिवहन किया जा रहा है। शनिवार को सभी परिवहनकर्ताओं के 134 ट्रक परिवहन के लिए लगाए गए थे। आगामी दिनों में धान के परिवहन के लिए और ट्रक बढ़ाए जा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:11 pm

महिला रोजगार मेले में 1570 महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन:आगरा में महिला कर्मचारियों का हुआ सम्मान, दिया सशक्तिकरण का संदेश

आगरा में रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन और स्टोनमैन हेल्प फाउंडेशन द्वारा शनिवार को सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर महिला रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डीएम ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में आज 33 प्रतिशत महिलाएं रोजगार से जुड़ी हुई हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह आंकड़ा 37 प्रतिशत तक पहुंच गया है।डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हर छह महीने में किए जाने चाहिए ताकि महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकें और वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस रोजगार मेले में 1570 महिलाओं ने भागीदारी की और रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कराया। मेले का शुभारंभ संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर, हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एचईए) के सचिव डॉ. एस.के. त्यागी, लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, एनसीआईसी के उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, किशोर फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, बसंत ओवरसीज के चेयरमैन केएस गुजराल, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. केसी जैन, इफ्कोमा के महासचिव दीपक मनचंदा, टीयर्स इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ. रीता अग्रवाल, किशोर फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना उद्देश्यसंयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर महिलाओं को प्रेरित किया। एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने आर्थिक आजादी की तुलना स्वतंत्रता संग्राम से करते हुए महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं के उदाहरण से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। स्वागत उद्भोधन में रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन और हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एचईए) के अध्यक्ष रजत अस्थाना ने कहा कि इस मेले की शुरुआत एक ट्रेनिंग और ऑपर्चुनिटी प्रोग्राम के रूप में की गई है। उन्होंने इस पहल का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि चीन जैसे देशों से प्रेरणा लेकर हमारे उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्टोनमैन हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष शिशिर अस्थाना ने किया। इस मौके पर एफमेक उपाध्यक्ष राजेश सहगल, ईशान कॉलेज के निदेशक डॉ. पंकज शर्मा, प्रदीप वासन, ललित जैन, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, रोमी मगन, अशोक अरोडा़, रानी सिंह, कुसुम महाजन, प्रधान सिंगना दिगपाल सिंह, सचिन शंकर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। महिला कर्मचारियों का हुआ सम्मानकार्यक्रम के दौरान उत्कृष्टता के लिए विभिन्न फैक्ट्रियों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें स्टोनमेन क्राफ्ट्स इंडिया, मैग्नम शूज, किशोर एक्सपोर्ट, और फ्रीडम शूज जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों की महिलाएं शामिल थीं। डीएम ने इन कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए, जिनमें पवन कुमारी, वंदना अग्रवाल, सपना सूर्यवंशी, डोली वर्मा, सविता शर्मा, भावना देवी, रेखा उप्रेती, पूजा देवी, विनीता यादव, बेबी माहौर, काजल, रजनी, माधुरी, नीलम, और पूनम शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:07 pm

फरीदाबाद में महिला ने दोस्त बनकर ठगा:युवक से कहा गिफ्ट भेज रही हूं, पार्सल के लिए मांगा चार्ज

फरीदाबाद में साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक युवक से करीब 29 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार के साथ खड्डा कॉलोनी में रहता है। वह एक निजी कंपनी में काम करता है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिनों उनके व्हाट्सएप के माध्यम से एक युवती से उसकी दोस्ती हो गई। वे अक्सर व्हाट्सएप पर बात करते थे। एक दिन युवती ने उपहार की मांग की। लेकिन पीड़ित ने उपहार देने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने कहा कि वह उसके लिए गिफ्ट भेज रही है। पीड़ित का कहना है कि बीते दिनों उनके फोन पर अनजान नंबर से मुंबई एयरपोर्ट पर पार्सल आने का कॉल आया। साथ ही पार्सल को मुंबई से दिल्ली भेजने के एवज में रुपए की मांग की गई। पीड़ित आरोपियों द्वारा बताए बैंक खाते में करीब 29 हजार रुपए भेज दिया। बावजूद आरोपी और रुपए मांग रहे थे। इससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:02 pm

LDA में सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन:98 मामले निपटाए, नजूल और सीलिंग की एनओसी नहीं मिलने पर वीसी ने जताई नाराजगी

एलडीए में शनिवार को सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन किया गया। इसमें 98 फाइलों का निस्तारण किया गया। समीक्षा में वीसी ने 42 मामलों में एनओसी लंबित होने पर नाराजगी जताई। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। मानचित्र अनुभाग की समीक्षा में पाया गया कि अर्जन, नजूल, ट्रस्ट और सीलिंग की एनओसी प्राप्त न होने से 42 नक्शे पेंडिंग हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को पांच दिन के अंदर सभी प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। रजिस्ट्री और रिफंड से जुड़े मामलों का निस्तारण सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर प्रस्तुत की गई सभी पेंडिंग फाइलों पर कार्यवाही करते हुए कुल 98 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसके तहत रिफंड के 12, रजिस्ट्री के 23, फ्री-होल्ड के 14, नामांतरण की 31 और अभियंत्रण की 18 पत्रवाली का निस्तारण किया गया। वीसी ने कहा कि अगले सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर इन प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इसमें लापरवाही सामने आने पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 9:02 pm

महाकुंभ में फेक न्यूज रोकेंगे 'डिजिटल वॉरियर्स':प्रयागराज समेत अन्य शहरों में भी होगी तैनाती, सोशल मीडिया पर विशेष नजर

फेक न्यूज के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर प्रसारित करने के लिए डिजिटल वॉरियर्स को तैनात किया गया है। इसके लिए युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स एवं कॉलेज के छात्रों को जोड़ा गया है। इस अभिनव पहल की सफलता को देखते हुए अब पुलिस महानिदेशक ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए समस्त विभागाध्यक्षों और एचओडी को निर्देश दिए हैं। जनपदीय पुलिस अधिकारियों की ओर से सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय प्रबंधन से आग्रह करके 'साइबर क्लब' स्थापित करवाए जाएंगे एवं एक शिक्षक को इसका नोडल अधिकारी नामित करवाया जाएगा । लोगों को जागरूक करेंगे यह टीम फेक न्यूज के खंडन एवं साइबर अपराध के प्रति सचेत करेंगे। साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे। साइबर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे। साथ ही पुलिस के अभियानों और सराहनीय कार्यों का प्रचार-प्रसार करेंगे। इन डिजिटल वॉरियर की ओर से स्कूल के छात्रों को फेक न्यूज एवं साइबर क्राइम की पहचान करने और इसके दुष्प्रभावों के प्रति प्रशिक्षित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों, स्कूलों में अथवा पुलिस लाइंस में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इन कार्यशालाओं में साइबर क्राइम विशेषज्ञों, फैक्ट चेकर्स, साइबर ट्रेनर और जनपदीय साइबर थाना व साइबर सेल को शामिल किया जाएगा। जो तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव साझा करेंगे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:59 pm

रायसेन में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर:ईसाई समुदाय के घरों में चल रहा कैरोल गीत; चर्च में सजाई यीशु की झांकी

रायसेन में क्रिसमस को लेकर तैयारियां चल रही है, ईसाई समाज के घरों और गिरिजाघरों में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाने के लिए दो दिन से कैरोल गीत गए जा रहे हैं। घरों और गिरजाघरों में प्रभु यीशु की झांकी सजाई गई है। सांची मार्ग पर स्थित सेंट फ्रांसिस चर्च और कान्वेंट स्कूल को भी सजाया गया है। यहां पर झांकी में चरनी में माता मरियम, मदर मैरी, नन्हा फरिश्ता और सांता क्लॉज की मूर्तियां रखी गई हैं। 24 नवंबर को रात 12 बजे सेंट फ्रांसिस चर्च में पूरे उत्साह के साथ प्रभु यीशु का जन्मोत्सव सेलिब्रेट किया जाएगा। प्रभु यीशु की सजाई जा रही झांकी सेंट फ्रांसिस चर्च को प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर सजाया जा रहा है, विद्युत साज-सज्जा भी की गई है। दिन में ईसाई समाज के लोगों द्वारा कैरोल गीत गाकर बड़े दिन की तैयारी की जा रही है। 24 दिसंबर की रात में समाज के लोग एकत्रित होंगे और यहां पर चर्च परिसर में शोभायात्रा निकालेंगे। इसके बाद फादर द्वारा प्रार्थना कराई जाएगी। केक काटकर और आतिशबाजी चलाकर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:59 pm

PM मोदी से मिला सांसद बृजमोहन का परिवार:बच्चों को गोद में लेकर प्रधानमंत्री ने दी चॉकलेट; MP ने लिखा- ये पल यादगार रहेगा

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने परिवार संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली के संसद भवन में हुई इस मुलाकात की तस्वीरें सांसद ने अपने X अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें बृजमोहन अग्रवाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ दिखाई दे रहे हैं। X पोस्ट में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा- 'आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह क्षण अत्यंत प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा। प्रधानमंत्री जी का सादगी और दूरदर्शिता से भरा व्यक्तित्व हमेशा हमें नई ऊर्जा और मार्गदर्शन प्रदान करता है।' बच्चों की तस्वीरों के साथ लिखा - पीएम मोदी के प्रति बच्चों का प्रेम अनूठा एक और पोस्ट पर बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति बच्चों का प्रेम अनूठा है। पीएम मोदी ने परिवार के सबसे छोटे सदस्य पोते उद्धव और पोती लव्या को अपना स्नेहपूर्ण आशीर्वाद दिया। उनके बाल प्रेम और सरल स्वभाव ने बच्चों के मन में विशेष छाप छोड़ी। यह क्षण हमारे परिवार के लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों से भी की मुलाकात इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कई केन्द्रीय मंत्रियों से परिवार संग मिले। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की फोटो शेयर की है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:58 pm

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने पर ईरानी का स्वागत:इंदौर- देवास के अधिवक्ताओं और अन्य कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भेंट किए गुलदस्ते

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर का अध्यक्ष बनने पर रितेश इनानी का देवास स्थित ईदगाह रोड पर स्वागत किया गया। आर.टी.आई. कार्यकर्ता मेहमूद शेख, मकसूद शेख, सैयद मीर जाकिर अली, अबरार खान, इरशाद खान, आमीन शेख ने इनानी को पुष्पमाला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर हाईकोर्ट इंदौर के वरिष्ठ अधिवक्ता हितेष शर्मा, अधिवक्ता अनुराग तिवारी, अधिवक्ता पुनीत तिवारी, अधिवक्ता शबाना खान, कुलदीप पाठक, अविनाश जायसवाल उपस्थित थे। ​​​​​​​

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:58 pm

कांग्रेसियों ने गृह मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन:राहुल गांधी पर दर्ज FIR निरस्त करने की मांग की

बैतूल के सारणी में शनिवार को कांग्रेसियों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने शॉपिंग सेंटर पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के पास देर तक नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कमेटी के अध्यक्ष किशोर चौहान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता इलियास खान के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी सारणी के शॉपिंग सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा के स्टैंड पर चढ़कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की। बाबा साहब अंबेडकर की फोटो गले में टांगे हुए कांग्रेसियों ने इस दौरान एसडीओपी रोशन जैन को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को डॉ. बीआर. अंबेडकर का अपमान करने पर उन्हें पद से तत्काल हटाया जाए। यही नहीं नेता प्रतिपक्ष पर झूठे आरोप लगाकर दर्ज की गई एफआईआर निरस्त की जाए। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि 19 दिसम्बर को योजनाबद्ध होकर राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट का झूठा आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई गई, जो बिल्कुल ही गलत है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:54 pm

कानपुर में मां की हत्या करने वाले युवक को उम्रकैद:चाकू से किया था वार, साथी के पास जाकर बोला–बहुत बड़ी गलती हो गई

चाकू से वार कर मां की हत्या करने वाले बेटे को एडीजे–3 की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। चकेरी थानाक्षेत्र में वर्ष 2011 को इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पोस्टमार्टम में मृतका के शरीर में 7 जगहों पर चोटों के निशान पाए गए थे। हत्यारोपी की सास ने दर्ज कराई थी रिपोर्टहत्या की रिपोर्ट युवक की सास ने दर्ज कराई थी, हालांकि कोर्ट में गवाही के दौरान वादिनी व युवक की पत्नी ने अपनी बयानों से मुकर गई। घटनास्थल पर युवक की मौजूदगी, आलाकत्ल की बरामदगी व हत्यारोपी के दोस्त की गवाही ने सजा में अहम योगदान दिया। वादिनी रेखा सिंह ने वर्ष 2011 में चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बेटी शशि की शादी 20 फरवरी 2008 को एचएएल कॉलोनी निवासी रविंद्र सिंह भदौरिया के साथ हुई थी। शादी बाद बेटी व दामाद के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। 23 मई 2011 को बेटी घबराते हुए घर आई और पति के साथ न रहने के बात कही। खून से लथपथ पड़ा था शवरेखा बेटी के ससुराल पहुंची तो देखा कि रविंद्र की मां मीरा देवी का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था और रविंद्र मौके पर मौजूद था। रेखा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। बयान से मुकरे दो गवाहमामला एडीजे–3 कंचन सागर की कोर्ट में ट्रायल पर था। एडीजीसी ओमेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि अभियोजन की ओर से मामले में 11 गवाह पेश किए गए थे, जिसमें वादिनी रेखा सिंह व उसकी बेटी शशि अपने बयानों से मुकर गई थीं। कोर्ट में हत्यारोपी के दोस्त राजेश पासवान के बयान अहम रहे। राजेश ने बताया कि वह रामादेवी में सब्जी की दुकान लगाता था। रविंद्र ने 2 हजार रुपये लगा कर उसके साथ काम किया, फिर कुछ समय बाद काम बंद कर दिया था। वह एक दिन दुकान पर था, तभी रविंद्र उसके साथ आया और घबराते हुए बताया कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई, उसने अपनी मम्मी का मर्डर कर दिया, इसके बाद रविंद्र मौके से फरार हो गया। कोर्ट ने आरोपी रविंद्र को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास व 12 हजार जुर्माने की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:54 pm

सीकर में घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी:दादिया थाना क्षेत्र में हुई चोरी, पुलिस तलाश में जुटी

घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें चोर गाड़ी ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला सीकर के दादिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दी रिपोर्ट में गोविंद सिंह (31) निवासी आदर्श विहार कॉलोनी हरदयालपुरा, दादिया (सीकर) ने बताया- उसकी सफेद रंग की स्कॉर्पियो घर के बाहर खड़ी थी। देर रात को चोर गाड़ी चुरा कर ले गए। चोरी की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें चोर गाड़ी चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिकायतकर्ता ने गाड़ी चोरी होने के बाद काफी जगह तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। गाड़ी के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस, लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रामकुमार कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:51 pm

नेपानगर में नेपा कप वाईट बॉल क्रिकेट स्पर्धा शुरू:पहले दिन 38 रन से भुसावल ने नेपानगर को हराया

नेपा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में नेपानगर में शनिवार को नेपा कप वाईट बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। स्थानीय पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित स्पर्धा में मुख्य अतिथि नेपा मिल सीएमडी राकेष कुमार चोखानी रहे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष भारती विनोद पाटिल ने की। विशेष अतिथि नपा उपाध्यक्ष सरला प्रवीण काटकर, सीएमओ शैलेंद्र चौहान, नेपा मिल सीजीएम आर अलागेषन, प्रबंधक कार्मिक व प्रशासन महेंद्र केसरी, पूर्व क्रिकेटर एलएन मालवीया थे। स्पर्धा सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई दिनभर में मैच चले। पहले दिन नेपा स्ट्रिकर और अफ्फान क्रिकेट क्लब भुसावल महाराष्ट्र के बीच मैच हुआ। नेपा की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। अफ्फान क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन का लक्ष्य दिया जिसमें नेपा स्ट्रिकर 110 रन ही बना सकी और अफ्फान क्रिकेट क्लब ने 38 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अफ्फान क्रिकेट क्लब के जमीर को संजय कोठारी, पंकज कोठारी ओर से दिया गया। संचालन कुलदीप श्रीवास्तव ने किया। आभार जगमीतसिंह जॉली ने माना। इस दौरान समाजसेवी रामकिशन अग्रवाल, क्लब के अक्षत अग्रवाल, शेख अजहर, अंकित मिश्रा, सात्विक पांडे, प्रिंस ठाकुर, वीरू पांडे, हमीद खान आदि मौजूद रहे। रविवार को नेपा और मानकर क्रिकेट क्लब के बीच मैचरविवार को पहला मैच नेपा क्रिकेट क्लब और मानकर क्रिकेट क्लब के बीच होगा। जबकि दूसरा मैच सत्वास क्रिकेट क्लब और बुरहानपुर की टीम के बीच होगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:50 pm

विदिशा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली:डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन; गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की

विदिशा में शनिवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित होकर अहमदपुर चौराहा पहुंचे, जहां उन्होंने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके रैली निकाली। रैली कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी की है जो बर्दाश्त करने के लायक नहीं। उन्होंने अंबेडकर जी को लेकर गलत टिप्पणी की है। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:49 pm

वैष्णव विद्यापीठ विवि इंदौर में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट:भारत और विदेश से लगभग 75 पूर्व छात्र हुए एकत्र, खूब मिले, नाचे और मचाया धमाल

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने अपने पहले इंजीनियरिंग बैच (1999) के छात्रों के सम्मान में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारत और विदेश से लगभग 75 पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद समन्वयक डॉ. कविता शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने इस बैच को पढ़ाने के अपने अनुभव साझा किए और पुराने दिनों की मधुर यादों को ताज़ा किया। कुलपति डॉ. उपिंदर धर ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला, जो संबंधों को मजबूत करने और एक सशक्त समुदाय बनाने में सहायक होते हैं। डॉ. धर ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम वर्तमान छात्रों को प्रेरित करते हैं और विश्वविद्यालय की प्रगति एवं शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। कुलाधिपति पुरुषोत्तमदास पसारी ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने कॉलेज के दिनों की यादें साझा कीं। अंत में कमलनारायण भुराडिया ने आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:49 pm

बिलहरी में मिष्ठान भंडार के संचालक पिता-पुत्र से मारपीट:पानी की बोतल ली, मिठाई खाई...बिना रुपए दिए जाने से रोका तो किया विवाद

गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी में अमृत भोग मिष्ठान भंडार के संचालक पिता-पुत्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। अमृत भोग के संचालक आकाश गुप्ता ने बताया कि मैं अपनी दुकान में बैठा था। इतने में पास में ही नर्मदा मिष्ठान भंडार चलाने वाले विशाल गुप्ता का साला अमोल दुकान में आया और पानी की बोतल खरीदी और मिठाई खाई और बिना रुपए दिए जाने लगा। इस पर जब उसने रुपयों की मांग की तो वह गाली-गलौच करने लगा और अपने साथियों को बुलाकर उसके साथ मारपीट कर दी। आवाज सुनकर जब आकाश के पिता बीच बचाव करने आये तो अमोल और उसके साथियों ने पिता के ऊपर लोहे कड़े से हमला कर उनके सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:47 pm

पंचकूला में सिपाही ने पेश की ईमानदारी की मिसाल:मल्लाह मोड़ पर मिला युवक का पासपोर्ट, नंबर खोज किया संपर्क

पंचकूला के सूरजपुर थाने में तैनात सिपाही पवन कुमार ने अपनी ईमानदारी से समाज में मिसाल पेश की है। ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान मल्लाह मोड़ पर उन्हें एक व्यक्ति प्रीतम सिंह का भारतीय पासपोर्ट मिला। सिपाही पवन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए ऑनलाइन उस गांव के मुखिया का नंबर खोजा और उनसे संपर्क किया। अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला मुखिया के जरिए पासपोर्ट धारक से संपर्क स्थापित किया गया और पासपोर्ट सुरक्षित रूप से उन्हें लौटा दिया गया। पासपोर्ट वापस पाकर प्रीतम सिंह ने सिपाही पवन कुमार का आभार व्यक्त किया और उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की। वहीं ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों द्वारा सिपाही पवन कुमार का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अन्य कर्मचारियों को भी पवन कुमार से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:47 pm

फतेहाबाद में गाड़ी की टक्कर से 2 लोगों की मौत:बाइक से जा रहे थे घर, काम से लौटते वक्त हुआ हादसा

फतेहाबाद में शनिवार रात एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। घटना गांव ढिंगसरा और मानावली के बीच है। जानकारी के अनुसार, भट्टूकलां निवासी 40 वर्षीय बलदेव और 38 वर्षीय पीलीमंदोरी निवासी अशोक किसी काम के लिए फतेहाबाद आए हुए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे भट्टूकलां अपने घर जा रहे थे। यहां पर गोदाम होने के कारण काफी संख्या में ट्रॉले एक तरफ खड़े हैं और सड़क बाधित है। अब यह सड़क नई बनने के कारण गाड़ी भी तेज गति से दौड़ते है। अंधेरा होने के कारण आसपास के लोगों का भी पता नहीं चला। वहीं राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद एम्बुलेंस और पुलिस पहुंची। दोनों शवों को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। अब रविवार को दोनों का पोस्टमार्टम होगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:47 pm

बीहड़ में मिट्टी का हो रहा था खनन:खनिज अफसरों ने मारा छापा, दो जेसीबी जब्त, देहात थाने में खड़ी कराई

भिंड जिले के मिहोनी उदोतपुरा गांव के बीहड़ में शनिवार को खनिज विभाग ने शनिवार को अवैध मिट्टी खनन पर बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में खनिज अधिकारी ने मय बल के साथ मौके पर छापा मारा। इस दौरान मिट्टी खनन में लगी दो जेसीबी मशीनें पकड़ी गईं, जिन्हें जब्त कर देहात थाने में खड़ा कराया गया। शाम करीब पांच बजे खनिज विभाग को मिहोनी उदोतपुरा गांव के बीहड़ में अवैध खनन की सूचना मिली थी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। खनिज अधिकारी मय बल के साथ मौके पर पहुंचे, मिट्टी का खनन करते हुए दो जेसीबी मशीनें काम करती मिलीं। खनिज अधिकारी दिनेश डुडवे ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। मौके पर किसी भी तरह का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। जेसीबी ऑपरेटर मौके से फरार हो गए। दोनों मशीनों को जब्त कर देहात थाने में खड़ा करा दिया है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:45 pm

राज्य सरकार का गिव अप अभियान:31 जनवरी तक सक्षम लोगों को सस्ते अनाज पर दावा खत्म करना होगा, ताकि गरीब को मिले अन्न

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्तियों को स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए 'गिव अप' अभियान शुरू किया है। इस अभियान से सक्षम लोगों के हटने से गरीब और जरूरतमंद को राशन मिल सकेगा। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया-अभियान का उद्देश्य उन व्यक्तियों को स्वेच्छा से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने के लिए प्रेरित करना है, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की निष्कासन की श्रेणी अन्तर्गत आते हैं। सरकार ने सक्षम परिवारों से अनुरोध किया है कि वे 31 जनवरी 2025 तक स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार को दें। निर्धारित समयावधि उपरांत विभागीय निर्देशानुसार अपात्र व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर नियमानुसार खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाने एवं अन्य समुचित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। कौन हैं अपात्र? वे व्यक्ति अपात्र की श्रेणी में आते हैं, जो सरकारी सेवा में कार्यरत, आयकर दाता या निजी चार पहिया वाहन मालिक अथवा जिनके स्वामित्व में 200 वर्ग गज का पक्का मकान है, उन्हें 31 जनवरी 2025 तक अपना नाम योजना से हटवाना होगा। विभाग द्वारा पोस्टरों के माध्यम से और आवेदन पत्र उपलब्ध करवाकर अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कैसे हटवाएं नाम अपात्र / सक्षम व्यक्ति स्वयं का नाम हटवाने के लिए साधारण प्रार्थना पत्र जिसमें उनका नाम, पता, राशनकार्ड नम्बर, मोबाइल नम्बर का विवरण लिखा हो जिला रसद कार्यालय में जमा करवा सकते है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ केवल पात्र लाभार्थियों तक ही सीमित रहे। गरीब एवं वास्तविक जरूरतमदों के हित में इस अभियान का सहयोग करें और अपात्र लाभार्थी स्वयं का नाम स्वेच्छा से हटवाये जिससे जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:41 pm

बस की टक्कर से दो युवकों की मौत:रतलाम के बाजना में बस स्टैंड पर शव रख लगाया जाम, थाना घेरा

रतलाम के बाजना मार्ग पर शुक्रवार रात बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार दोपहर ग्रामीण पीएम के बाद शव बाजना लेकर गए। बस चालक से मुआवजा राशि की मांग को लेकर बाजना के बस स्टैंड पर बस मालिक की दुकान के बाहर शव रख जाम लगा दिया। कुछ लोगों ने बाजना थाना का घेराव भी कर दिया। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बस मालिक विकास अग्रवाल के घर पर भी पथराव किया। बाजना में जबरन दुकानें भी बंद करवाई। हंगामे की सूचना पर सैलाना व रतलाम से पुलिस बल पहुंचा। बता दें कि रतलाम-बाजना मार्ग पर शुक्रवार रात 9.30 बजे शिवगढ़ से बाजना जा रही अग्रवाल ट्रेवल्स की बस एमपी-43 पी 0288 ने ग्राम छावनी झोड़ियां के यहां बाइक सवार कमल (27) पिता रमेश अमलियार और दीपक (25) पिता सुरेश खराड़ी दोनों निवासी घाटाखेरदा को टक्कर मार दी थी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया। रात में ही दोनों के शव रतलाम मेडिकल कॉलेज लाए गए थे। शव रख जाम लगाया, फिर घेरा थाना आज रतलाम में पीएम के बाद परिजन शव लेकर पहुंचे। हादसे से आक्रोशित कुछ परिजन और ग्रामीणों ने उन्हें बाजना के बस स्टैंड पर रोक लिया। दोपहर में शव बस स्टैंड पर ही एक होटल के बाहर रख दिया। बस स्टैंड के दोनों तरफ पिकअप वाहन खड़ा कर जाम लगा दिया। परिजन व ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता के साथ आरोपी ड्राइवर को पकड़ने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ और अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की। बाजना में हंगामा देख लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। पुलिस अधिकारी पहुंचेहंगामा की सूचना मिलने पर सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनावाला, रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया पुलिस बल और वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों व ग्रामीणों को समझाया। करीब सवा दो घंटे की समझाइश के बाद परिजन व ग्रामीण माने। लेकिन बाद में जयस नेता विलेश खराड़ी पहुंचे और फिर सभी ने मिलकर थाना घेर दिया। बताया जा रहा है, ग्रामीण मृतक के परिजनों को बस मालिक से 40 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं। रात 8 बजे तक शव बस स्टैंड पर एक होटल के बाहर रखे हुए थे। बाजना थाने पर पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझा रहे हैं। अज्ञात के खिलाफ केस दर्जशिवगढ़ थाना एसआई आरसी खड़िया ने बताया कि अज्ञात बस चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह दोनों एक बाइक से कहां से आ रहे थे कहां जा रहे थे। इन्हें बस ने आगे से टक्कर मारी या पीछे से। जांच की जा रही है। मृतक के कमल के तीन बच्चे हैं। इसमें दो बेटियां और एक बेटा। वहीं दीपक का एक बेटा है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:40 pm

राज्यपाल ने नगाड़ा बजाकर शिल्पग्राम महोत्सव का आगाज किया:225 डांसर्स के सामूहिक डांस ने समां बांधा, 50 से ज्यादा कलाकारों ने बजाई धुनों ने संगीतमय माहौल बनाया

उदयपुर में शनिवार की शाम को शिल्पग्राम उत्सव का आगाज हुआ। राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे ने नगाड़ा बजाकर इस उत्सव का शुभारंभ किया। हवाला रानी रोड स्थित शिल्पग्राम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि मुक्तकाशी मंच पर राज्यपाल ने कहा कि लोक कलाएं जीवन का उजास और सामूहिक चेतना है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की जड़ें इतनी गहरी हैं कि उसे कोई मिटा नहीं सकता। विशिष्ट अतिथि सांसद मन्नालाल रावत तथा विधायक फूल सिंह मीणा थे। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान अतिथियों का स्वागत किया और शिल्पग्राम महोत्सव के संबंध में जानकारी दी। उद्घाटन समारोह में राजस्थान के हवामहल को बैकग्राउंड वाले मंच पर ‘रिद्म ऑफ इंडिया-म्यूजिकल सिंफनी’ में शामिल विभिन्न राज्यों के दो दर्जन से अधिक वाद्य यंत्रों पर 50 से ज्यादा कलाकारों की बजाई धुनों ने शिल्पग्राम का माहौल संगीतमय बना दिया और मुक्ताकाशी मंच पर मौजूद सैकड़ों दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। वहीं, 15 फोक डांस की ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ सामूहिक प्रस्तुति में 225 डांसर्स के सामूहिक डांस ने भी खूब समां बांधा। राज्यपाल ने समारोह में डॉ. रूप सिंह शेखावत (भवाई लोक नृत्य) और गणपत सखाराम मसगे (कठपुतली एवं चित्रकला) को डॉ. कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार में प्रत्येक को एक रजत पटि्टका के साथ 2.51 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। इस मेले में 400 स्टॉल लगाई गई और 20 राज्यों के करीब 800 लोक कलाकार हिस्सा ले रहे है। यहां रोजाना ओपन माइक कार्यक्रम भी रखा गया है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:40 pm

हिंदी साहित्य समिति में साहित्यकार स्मरण श्रृंखला:अटलजी की जन्मशती की पूर्व संध्या पर उनके साहित्यिक कृतित्व पर होगी चर्चा

श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति में 24 दिसंबर को शाम 5 बजे कालजयी साहित्यकार स्मरण श्रृंखला में इस बार अटल बिहारी वाजपेयी उनकी जन्मशती की पूर्व संध्या पर उनके साहित्यिक कृतित्व पर चर्चा एवं पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। हिंदी परिवार के अध्यक्ष हरेराम वाजपेयी एवं सचिव संतोष मोहंती ने बताया कि 27 दिसंबर शुक्रवार को शाम 5 बजे साप्ताहिक कार्यक्रम सृजन विविधा विशेष कर नवोदय साहित्यकारों के लिए होगा। हिंदी परिवार इंदौर का वार्षिक सम्मान समारोह इस वर्ष शनिवार 4 जनवरी को सुबह 11 बजे श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति में आयोजित होगा। इसमें डॉक्टर आलोक रस्तोगी स्मृति राजभाषा हिंदी सम्मान हरीश शर्मा को, पं. बाबूराम वाजपेयी स्मृति सम्मान डॉ. रागिनी शर्मा को एवं दो हिंदी सेवी सम्मान डॉ. बुलाकार एवं रामलाल प्रजापत को प्रदान किए जाएंगे। इनके अलावा परिवार के 75 वर्ष पूर्णता प्राप्त करने वाले सदस्यों का भी शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:38 pm

मौसेरे भाई ने सुपारी देकर कराई थी युवक की हत्या:रेलवे ट्रैक पर फिंकवा दी लाश; पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बैतूल में दो दिन पहले रेलवे लाइन पर मिली एक अज्ञात व्यक्ति की लाश का मामला कोतवाली पुलिस ने सुलझा लिया है। युवक की हत्या उसी के मौसेरे भाई ने 55 हजार रुपए की सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला लापता रतन पिता पूरन बरकडे निवासी उमरबानी, पाढर से जुड़ा था, जिसकी गुमशुदगी 19 दिसंबर को दर्ज की गई थी। उसी दिन ग्राम खकरा कोयलारी के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की पुलिस को जानकारी मिली थी। शव की पहचान मृतक रतन बरकडे के रूप में हुई थी। खेत में मिले थे जूते और खून के निशान टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि मृतक की बेटी नीलम बरकडे़ ने पुलिस को बताया कि उसके पिता खेत में फसल को पानी देने गए थे, लेकिन रात में खेत से उनके जूते और खून के निशान मिले। परिजनों को शक हुआ कि जमीनी विवाद के कारण उसके चाचा गुलाब बरकडे और उसके साथियों ने यह हत्या की है। एसपी निश्चय एन झारिया ने इस मामले की पड़ताल के लिए एफएसएल टीम और पुलिस की विशेष टीम गठित की। एडिशनल एसपी कमला जोशी और एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने संदेहियों को अभिरक्षा में लिया और पूछताछ शुरू की। चाकुओं से गोदा और ट्रैक पर फेंकी लाश पूछताछ के दौरान गुलाब बरकडे़ ने स्वीकार किया कि मृतक रतन से उसका जमीनी विवाद था। उसने अपने साढू भाई आकाश उईके के माध्यम से हत्या की साजिश रची। गुलाब और आकाश ने दूधावानी के कमलेश परते और छोटू उर्फ प्रकाश मर्सकोले से 55 हजार रुपए में रतन की हत्या कराने की बात की। 18 दिसंबर को शाम करीब 6-7 बजे, सभी आरोपियों ने उमरवानी के कच्चे रास्ते पर शराब पी, जैसे ही रतन खेत की ओर गया, आरोपियों ने उसे बुलाकर चाकू से हमला कर दिया। हत्या के बाद शव को बाइक से खकरा कोयलारी रेलवे ट्रैक पर ले जाकर फेंक दिया। इन आरोपियों को पकड़ा 1. गुलाब पिता मनकलाल बरकडे (30) मारुकढाना झाडकुण्ड) 2. कमलेश पिता भग्गू परते (25) दूधावानी थाना रानीपुर) 3. आकाश पिता जगन उईके (20) फूलगोहान थाना रानीपुर) 4. छोटू उर्फ प्रकाश पिता जुगन मर्सकोले (21) दूधावानी थाना रानीपुर 5. गोपाल पिता नत्थु परते (25) मारुकढाना झाडकुण्ड)

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:37 pm

प्रतापगढ़ कलेक्टर ने सुशीला को किया सम्मानित:गेंदबाजी के एक्शन को लेकर चर्चा में आईं थीं, कोच की सराहना की

हाल ही में प्रतापगढ़ जिले की क्रिकेट प्रतिभा सुशीला अपनी गेंदबाजी के चलते चर्चा का विषय बन गई है। बता दें -प्रतापगढ़ की इस प्रतिभा को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। यह जिले के लिए गर्व का विषय है कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर सुशीला की वीडियो साझा करते हुए उनकी गेंदबाजी को सराहा। इसके अलावा देश और राज्य के कई गणमान्य लोगों ने भी उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की है। इसी क्रम में जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने धरियावद में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित ब्लॉक स्तरीय कैंप में सुशीला से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सुशीला की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उन पर न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे जिले को गर्व है। सुशीला की मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई है जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। नन्ही प्रतिभा सुशीला के साथ उनके कोच ईश्वर लाल मीणा को भी सम्मानित किया गया। उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि उन्होंने न केवल सुशीला जैसी प्रतिभा को तराशा बल्कि गत वर्ष भी एक और नन्ही बालिका को क्रिकेट की ट्रेनिंग देकर मार्ग दर्शित किया। उनका योगदान सराहनीय है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:36 pm

जांजगीर-चांपा में धर्मांतरण की कोशिश...6 पर FIR:दुकानदारों से कहा- ईसाई धर्म अपना लो, हिन्दू देवी-देवताओं का किया अपमान

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण में 4 महिला और 2 पुरुष यीशु मसीह की बुकलेट दुकानों में बांट रहे थे। वे लोगों से ईसाई धर्म अपनाने की बात कह रहे थे। दुकानदारों के अनुसार हिंदू धर्म के देवी-देवताओ को अपमानित भी किया गया। मामले की शिकायत के बाद शिवरीनारायण पुलिस में 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आवेदक बुद्धेश्वर केशरवानी ने बताया कि वह अपने उत्सव इलेक्ट्रिकल्स दुकान में बैठा हुआ था। इस दौरान दोपहर करीब 12.15 बजे कुछ महिलाएं और पुरुष आकर एक पुस्तक दी, जिसमें लिखा था उपहार जो सब कुछ बदल देता है। महिलाएं कहने लगी हमारे प्रभु यीशु मसीह का उपहार है। आप सभी ईसाई धर्म को अपना ले। प्रभु यीशु मसीह अधिक शक्तिशाली है और दैवीय शक्ति से परिपूर्ण है। हिंदू धर्म को छोड़ दें, वही हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को अपशब्द कहते हुए अपमानित किया गया। शिकायत के बाद शिवरीनारायण थाने में संजय साहू (33), कृष्णा साहू (33), गायत्री साहू (28), पुनीबाई साहू (35) , सुशीला साहू (35), गिरजा साहू (38) निवासी गोधना थाना नवागढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:35 pm

फरीदाबाद में चैंबर में घुस वकील को दी धमकी:लीगल नोटिस भेजने पर हुआ विवाद, युवक-युवती ने की गाली-गलौज

फरीदाबाद सेक्टर-12 के जिला अदालत स्थित एक चैंबर में घुसकर युवक-युवती ने वकील से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सेंट्रल थाना की पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। अनजान नंबर से किया कॉल पुलिस के अनुसार पीड़ित वकील ज्ञानेन्द्र सिंह सेक्टर-12 स्थित जिला कोर्ट में वकालत करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर वह अदालत परिसर स्थित अपने चैंबर में थे। इस दौरान उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले उनके द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस के बारे में बात की और गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर अन्य वकील भी पहुंचे इसके कुछ देर बाद एक युवक और युवती चैंबर में पहुंचकर लीगल नोटिस वापस नहीं लेने की सूरत में गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी। वकील ज्ञानेंद्र ने बताया कि चैंबर के अंदर जब ज्यादा शोर शराबा हुआ तो साथ में चैंबर के लोगों ने पुलिस को बुलाया और मौके से युवक युवती को काबू कर थाने ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस वही सेंट्रल थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कोर्ट चैंबर 19/A में वकील ज्ञानेंद्र के साथ एक युवक और एक युवती के गाली गलौज और धमकी देने का मामला थाने में शिकायत दोबारा प्राप्त हुई है। मौके पर ही दोनों युवक युवती को काबू कर लिया गया था, पूछताछ जारी है। नियम अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:32 pm

चाईबासा में एंटी नक्सल अभियान के लिए बैठक:डीजीपी ने कहा-तीन माह के अंदर रणनीति तैयार कर नक्सली समाप्त कर दिए जाएंगे

जिला मुख्यालय चाईबासा में डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एंटी नक्सल अभियान को लेकर बैठक की गई। डीजीपी ने कहा कि झारखंड से करीब 95% नक्सल को समाप्त कर दिया गया है। जो 5% नक्सली बचे हैं, उसमें कोल्हान शामिल हैं। तीन माह के अंदर रणनीति तैयार कर नक्सली को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। इसके लिए सीआरपीएफ जिला पुलिस के अलावा आईबी एवं इंटेलिजेंस ब्यूरो की मदद ली जा रही है। 4 घंटे चली बैठकजिला मुख्यालय में एंटी नक्सल अभियान के दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नक्सलियों के सफाए के लिए रणनीति बनाई। बैठक करीब 4 घंटे तक चली, जिसमें कोल्हान से नक्सलियों के सफाए के लिए रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में सीआरपीएफ के डीजी अनिश दयाल के अलावा आईजी ऑपरेशन रांची जोन के आईजी के अलावा डीआईजी कोल्हन, डीआईजी, सीआरपीएफ डीआईजी, एसटीएफ के अलावा एसपी आईबी, एसपी स्पेशल ब्रांच के अलावा एसपी चाईबासा,खूंटी, सरायकेला एवं जमशेदपुर के एसएसपी के साथ सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियन के कमांडेंट मौजूद रहे। नक्सलियों के शीर्ष लीडरों का जमवाड़ा कोल्हान के जंगल में भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य पतिराम माझी, मिसिर बेसरा सहित अन्य शीर्ष लीडर जिन पर सरकार ने करीब एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। सभी लीडर कोल्हान के जंगलों में गुप्त स्थान पर कैंप किए हुए हैं, जो आए दिन सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी विस्फोट करते हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:31 pm

लोहे से भरा मिनी ट्रक लेकर गायब हुआ ड्राइवर:रायपुर में मालिक ने फैक्ट्री छोड़ने के कहा था; आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख का माल बरामद

रायपुर में लोहे से भरे मिनी ट्रक को ड्राइवर ने चोरी कर लिया है। मालिक ने ड्राइवर को माल को एक फैक्ट्री से दूसरी फैक्ट्री में छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन ड्राइवर की नियत बिगड़ गई। वह माल लेकर गायब हो गया। इस मामले में पुलिस ने 15 लाख के माल समेत ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। देवेन्द्र राय ने पुलिस सहायता केंद्र सिलतरा थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीरगांव उरला रायपुर का निवासी है। वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसने अपने ड्राइवर शफीक खान को 10 दिसंबर को 5 टन लोहा सिलतरा से एक दूसरे फैक्ट्री पर ले जाने के लिए कहा। दूसरी जगह ले गया ट्रक आरोपी शफीक ने माल लोड करवाया। लेकिन उसकी नियत बिगड़ गई। वह फैक्ट्री ना जाकर मिनी ट्रक को दूसरे जगह ले गया। ट्रक के साथ हुआ गिरफ्तार मलिक ने उससे संपर्क किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी शफीक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 5 टन माल के साथ एक ट्रक भी जब्त किया है। आरोपी को चोरी के मामले में जेल भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:29 pm

फर्जी ग्राहक ने बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार से किया फ्रॉड:42 हजार का सरिया, सीमेंट खरीदा; सामान घर पर अनलोड कराया और हो गया रफूचक्कर

शहर के एक बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार से फ्रॉड का मामला सामने आया है। एक ग्राहक ने उससे सामान लिया और कुछ पेमेंट कर बाकी का पेमेंट ऑनलाइन करने को कहा, लेकिन सर्वर डाउन होने की बात कहकर उसने दुकानदार से कहा कि घर पर सामान उतरेगा, तो वहीं पेमेंट कर दूंगा। हालांकि, वहां भी उसने पेमेंट नहीं किया। इसके बाद वह गायब हो गया। पुलिस ने फर्जी ग्राहक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, कैंट थाना इलाके के कोल्हूपुरा रोड पर मुकेश साहू की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। 5 दिसंबर की दोपहर में उनके पास पहुंचे एक व्यक्ति ने सीमेंट और सरिया खरीदने को कहा। इस दौरान उसने खुद का नाम घनश्याम लोधी निवासी सकतपुर रोड बताया था। उसने मुकेश साहू से 75 किलो सरिया और 10 कट्टा सीमेंट खरीदे। इस सामान का बिल 42 हजार 406 रुपए का बना था। इसमें से ग्राहक ने 10 हजार रुपए नगद देने के बाद शेष राशि फोन पे से भुगतान करने की बात कही थी। इस दौरान ग्राहक ने दुकानदार को यह कहते हुए झांसे में लिया कि फोन पे पर ट्रांजेक्शन फेल हो रहा है। यह बाकी के पैसे घर पर सामान पहुंचने के बाद ड्राइव को दे देंगे। दुकानदार ने अपने लोडिंग वाहन में सीमेंट और सरिया डलवाकर ड्राइवर सोनू चंदेल के माध्यम से ग्राहक द्वारा बताए गए स्थान पर भिजवा दिया था। ड्राइवर ग्राहक के बताए पाते पर सामान उतारकर दुकान पर वापस आ गया। दुकानदार ने ड्राइवर से पेमेंट का पूछा तो ड्राइवर ने बताया कि ग्राहक ने कहा है कि वह ऑनलाइन भेज देगा। दुकानदार ने ग्राहक के मोबाइल पर कॉल किए तो वह बहाने बनाने लगा। दुकानदार अगले दिन उस जगह पहुंचे, जहां ग्राहक ने सामान उतरवाया तो पता चला कि वहां उस नाम का व्यक्ति रहता ही नहीं है। उन्होंने फोटो दिखाया तो पता चला कि उस व्यक्ति का नाम घनश्याम लोधी नहीं, बल्कि अशोक कुमार ओझा है, जो रूठियाई में इलाके के ग्राम गोलाखेड़ी का रहने वाला है। दुकानदार को पता चला कि अशोक ओझा द्वारा अपने साथी गोलू उर्फ घनश्याम लोधा के साथ मिलकर इसी तरह की ठगी और धोखाधड़ी की और भी घटनाएं की हैं। मुकेश साहू की शिकायत पर शुक्रवार को कैंट थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:29 pm

लखनऊ में किसानों को 15 जनवरी को मिलेंगे चबूतरे:लॉटरी सिस्टम से होगा आवंटन, 24 दिसंबर तक किसान कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ में किसानों को 15 जनवरी से चबूतरे आवंटित किए जाएंगे। अलीगंज और सीतापुर रोड नगर प्रसार योजना से प्रभावित किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए किसानों के आवेदन 24 दिसंबर तक लिए जाएंगे। सीतापुर रोड नगर प्रसार योजना और अलीगंज शहर विस्तार योजना के लिए ली गई जमीन से सैकड़ों की संख्या में किसान प्रभावित हैं। इन किसानों को एलडीए व्यवसायिक चबूतरे आवंटित करेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने किसानों की मांग पर कहा कि 24 दिसंबर तक चबूतरों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 15 जनवरी, 2025 को पात्र किसानों के बीच लाॅटरी के माध्यम से चबूतरे आवंटित करने प्रक्रिया पूरी की जाएगी। किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल प्रभारी अधिकारी अर्जन शशिभूषण पाठक ने बताया कि किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उन्हें चबूतरे आवंटित किए जाने हैं। जिसके लिए 15 जनवरी को लाॅटरी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि चबूतरों के लिए पहले कुछ आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। वहीं, जिन प्रभावित किसानों द्वारा अभी तक चबूतरों के आवंटन के लिए प्राधिकरण में आवेदन नहीं किया गया है। वह सभी 24 दिसंबर तक प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क करके आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर लें। 24 दिसंबर के बाद चबूतरों के आवंटन के लिए किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:29 pm

बुरहानपुर ननि की टीम ने की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई:दुकान के बाहर रखा सामान किया जब्त, दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला

बुरहानपुर नगर निगम की टीम ने शनिवार को एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जुर्माना भी वसूल किया गया। टीम ने खुले में मांस विक्रय, प्लास्टिक सामग्री जब्त की। उनसे जुर्माना वसूला। शहर में पाबंदी के बावजूद दुकानदारों द्वारा प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा था। टीम ने प्लास्टिक सामग्री जब्त कर चालानी कार्रवाई करते हुए 7 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूला। नगर निगम की टीम रोशन चौक, पाला बाजार, मटन मार्केट, मंडी बाजार, इकबाल चौक में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची। यहां बुलडोजर भी चलाया। 15 किलो पॉलीथिन प्लास्टिक सामग्री जब्त कर जुर्माना वसूला गया। खुले में मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध के आदेश का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। करीब 25 दुकानों के बाहर अतिक्रमण पाया गया, जिसे हटाया गया। कुछ का सामान भी जब्त किया गया। मंडी बाजार क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशभर में खुले में मांस, मछली बिक्री पर रोक का आदेश जारी किया गया था। इसके तहत नगर निगम ने कार्रवाई की। वहीं जिला प्रशासन और सीएम हेल्पलाइन में लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस दौरान सहायक आयुक्त स्वर्णिका वर्मा, अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी, स्वास्थ विभाग से गणेश पाटिल, सेक्टर अधिकारी सतीश रायसरदार, सुपरवाइजर सुजीत संतोष, विजय रायसरदार, आशीष तायड़े आदि मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:26 pm

बिलासपुर में भाजपा के 14 मंडल अध्यक्ष तय:क्षेत्रीय विधायकों की पसंद का रखा गया ध्यान, डिप्टी सीएम समर्थकों को नहीं मिला मौका

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भाजपा ने अपने 22 मंडल अध्यक्षों में 14 नाम तय कर लिए हैं। इस बार मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन में क्षेत्रीय विधायकों की पसंद का ध्यान रखा गया है। शहर के चार मंडल अध्यक्षों में विधायक अमर अग्रवाल के समर्थकों को मौका दिया गया है। जबकि, शहर से लगे बेलतरा में विधायक सुशांत शुक्ला के समर्थक मंडल अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। दोनों ही जगहों पर डिप्टी सीएम अरूण साव के समर्थकों को जगह नहीं मिल सकी है। 15 दिसंबर तक होना था चुनाव, आम सहमति को किया दरकिनार जिला संगठन प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने कहा था कि 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। लेकिन, तय समय में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। चुनाव की प्रक्रिया में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आम सहमति लेने का भी दावा किया गया था। लेकिन, जब मंडल अध्यक्ष के नाम सामने आए, तब कई नाम चौंकाने वाले थे। यह जरूर है कि मंडल अध्यक्ष बनाने में क्षेत्रीय विधायकों की पसंद को तवज्जों दी गई है और उनके चहेतों को ही मौका दिया गया है। बता दें कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने संगठन पदाधिकारी चुनाव में आयु सीमा तय की है, जिसके तहत ही पदाधिकारियों का चुनाव होना है। 14 नाम फाइनल कर जारी की सूची जिला भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंहदेव के निर्देश के बाद जिले भर में मंडल अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण कर नामों की घोषणा शुरू कर दी गई है। जिला भाजपा कार्यालय में सिंहदेव ने मंडल चुनाव प्रभारियों की बैठक बुलाकर अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने के निर्देश दे दिए। जिसका पालन करते हुए निर्वाचन प्राधिकारियों द्वारा जिले के 29 मंडलों में से 22 मंडल में निर्वाचन प्रक्रिया की कवायद पूरी की गई। देर शाम 14 नव निर्वाचित अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर जिला भाजपा कार्यालय को सूचित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि बाकी के मंडल में भी चुनाव प्रक्रियाधीन जारी है। विधायकों के करीबियों और पसंदीदा नाम पर लगी मुहर निर्वाचन अधिकारियों ने जिले के 22 में से 14 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर सूची जिला भाजपा कार्यालय को सौंप दी है, जिसके मुताबिक मस्तूरी विधानसभा के सीपत मंडल में दीपक शर्मा, जयरामनगर में वीरेंद्र पटेल, सोन लोहर्सी में सीमा साहू, बेलतरा विधानसभा के उत्तर मंडल में मनीदास मानिकपुरी को अध्यक्ष बनाया गया है। दक्षिण मंडल में मनीष कौशिक, पूर्व मंडल में हरि ओम कश्यप, पश्चिम मण्डल में रत्नाकर मोनू श्रीवास, बिलासपुर विधानसभा के उत्तर मंडल में मनोज सोनी, दक्षिण मंडल शैलेन्द्र यादव, रेल्वे मंडल एस श्रीनिवास राव, पूर्वी मंडल में राकेश लालवानी, मध्य मंडल में देवेन्द्र पाठक, कोटा विधानसभा के बेलगहना मंडल में रामेश्वर सिंह राजपूत, करगीकला मंडल में भोजेश रजक को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। 22 से बढ़कर होंगे 29 मंडल अध्यक्ष इसके साथ ही जिलाध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मंडल में जिला प्रतिनिधि की भी नियुक्ति की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नए संगठन में मंडल की संख्या बढ़ा कर 29 की गई है, जिसमें अब तक 22 मंडल में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बाकी के 5 मंडल को तकनीकी कारणों से लंबित रखा गया है। समय रहते इसमें भी निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:26 pm

देहली इंटरनेशनल स्कूल इंदौर के इवेंट:बच्चों ने फायरलैस कुकिंग प्रतियोगिता में लिया हिस्सा, सबसे चखा स्वाद

देहली इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने फा़यरलैस कुकिंग की न केवल जानकारियां प्राप्त की बल्कि प्रायोगिक रूप से इस पद्धति से स्वादिष्ट व्यंजन भी तैयार कर उसका लुत्फ़ उठाया। वर्तमान युग में बच्चों के पेरेंट्स अपने काम में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में जब बच्चे घर में अकेले हो और उन्हें कुछ खाने के लिए तैयार करना हो, तब बच्चों को ऐसी कुकिंग की सख़्त आवश्यकता होती है। बच्चे जब भी घर पर अकेले रहे तो उन्हें यह पता होना चाहिए कि उनके लिए सुरक्षित और पौष्टिक आहार इस प्रकार मिल सकता है। यही उद्देश्य लेकर देहली इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए फ़ायरलैस कुकिंग का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने पानी-पताशे, अंकुरित अनाज से पौष्टिक भेल, विटामिन युक्त सलाद, फ्रूट चाट, दही की लस्सी आदि कई पौष्टिक व्यंजन बनाकर स्टॉल लगाए। प्रतियोगिता में सहभागिता का बहुत ही खूबसूरत नज़ारा स्कूल में दिखाई दिया। स्कूल के मार्गदर्शक इनायत हुसैन कुरैशी ने बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को आंच से दूर रहने का संस्कार बचपन से दिया जाता है किंतु हम मनुष्य हैं और भोजन को आंच पर ही पका कर खाने का हम सबको अभ्यास रहता है। आंच के दो रूप होते हैं यह बच्चों को बताना आवश्यक है, एक रूप घातक हो सकता है किंतु भोजन बनाने वाला रूप सार्थक होता है। इस प्रतियोगिता में बच्चों को ऐसी भोजन-सामग्री बनाना सिखाया है, जिसमें आंच का प्रयोग बिल्कुल ही नहीं किया जाता। स्कूल की प्राचार्य श्रुति चिंचवडकर ने बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों की सराहना कर उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता का संचालन को-ऑर्डिनेटर पूजा पंचभाई द्वारा किया गया।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:26 pm

जीतू बोले- भाजपा ने 15 हजार करोड़ का करप्शन किया:आरटीओ के पूर्व आरक्षक के यहां छापे पर कहा- रावण की तरह लूटा जा रहा प्रदेश को

पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि बीस साल में बीजेपी ने 15 हजार करोड़ का करप्शन आरटीओ के माध्यम से कमाया है। यह पैसा लोकसभा चुनाव में हेलिकॉप्टर से बांटा गया है। इस मामले में जब विपक्ष विधानसभा में सवाल करता है तो पूरा सत्र नहीं चलता और जवाब नहीं दिया जाता। पटवारी ने कहा कि रावण जैसे प्रदेश को लूटा जा रहा है और बीजेपी को सींचने की बात करने वाले सुमित्रा महाजन, रघुनंदन शर्मा चुप रहने को मजबूर हैं। पटवारी ने कहा कि जनता के लिए लड़ाई लड़ने का काम कांग्रेस करेगी। कांग्रेस मांग करती है कि परिवहन विभाग की जांच सीबीआई से या रिटायर्ड जज से कराई जानी चाहिए। पीसीसी में मीडिया से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि आयकर, लोकायुक्त की जांच में खुलासे बताते हैं कि करप्शन के मामले में हो रही कार्यवाही के अंतर्गत समुद्र में सबसे छोटी मछली, सबसे छोटा कीड़ा आरटीओ का पूर्व आरक्षक है। आरटीओ के एक अफसर ने बताया है कि हर माह 35 करोड़ रुपए महीना उगाही होती है जो पांच सौ करोड़ रुपए तक साल भर में होती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार माफिया की सरकार है। पर्ची से मुख्यमंत्री बने डॉ. मोहन यादव कर्ज, क्राइम और करप्शन, कमीशन की सरकार चला रहे हैं। बीजेपी सरकार में राजनीतिक अय्याशी के लिए कर्ज लिए जाते हैं। दस हजार करोड़ की संपत्ति 1100 करोड़ में सरकार ने बेच दी है। यह काम करप्ट मंत्री करते हैं जिनका सोना लापता स्थिति में मिला है। पटवारी ने कहा कि जो पर्ची निकालकर यादव को सीएम बनाया गया वह पर्ची बहुत महंगी पड़ रही है। सब धृतराष्ट्र बने हुए हैं। सब देखें कि सिंचाई विभाग के मंत्री पर आरोप लगाते हुए पटवारी ने कहा कि टेंडर होते हैं और उसमें बीस, तीस नहीं पचास प्रतिशत तक कमीशन लिया जाता है। कांग्रेस अब सिर्फ बयान देने और मीडिया से बात करने तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि जनता के लिए लड़ेगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:25 pm

चमारी मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति शून्य करें:भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय में की मांग

सिवनी जिले में भाजपा मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। यहां 27 में से 23 मंडलों में अध्यक्ष घोषित किए गए। इसके बाद 5 मंडलों की नियुक्ति निरस्त कर दी गई। बीते दिवस केदारपुर मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े करते हुए 42 बूथों के अध्यक्षों ने जिला कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था। आरोप लगाया था कि केदारपुर मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति गलत की गई है। वहीं शनिवार शाम चमारी मंडल के भाजपा कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचे और मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति को शून्य करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें लिखा है कि चमारी मंडल में बिना मानदंड, नियम विरुद्ध ओम राजपूत के नाम के मंडल अध्यक्ष की घोषणा की गई है। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आयु सीमा में जो मानदंड रखा गया है, उनके नियम विरुद्ध पूर्व मंडल अध्यक्ष अपनी उम्र को कागजों में छेड़छाड़ कर मंडल अध्यक्ष की घोषणा में शामिल हो गए। पूर्व मंडल अध्यक्ष ने पद का दुरुपयोग कर बूथ अध्यक्षों को गुमराह कर फर्जी तरीके से वोटिंग प्रक्रिया कराई। इसलिए चमारी मंडल अध्यक्ष की घोषणा को शून्य कर सही कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष चुना जाए।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:23 pm

गैरेज में तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई की मांग:विश्वकर्मा समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, बोले- दोषियों पर जल्द एक्शन हो

सागर के बड़ा बाजार स्थित लोहार वाली गली में गैरेज में की गई तोड़फोड़ मामले में विश्वकर्मा समाज विरोध में सड़क पर उतर आया। समाज के लोग शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने गैरेज में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही तोड़फोड़ में हुए नुकसान की सहायता राशि दिलाए जाने की बात कही है। दरअसल, शुक्रवार को लोहार वाली गली में सैकड़ों की संख्या में युवा पहुंचे और उन्होंने गैरेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी। गैरेज में रखा सामान बाहर फेंक दिया। विरोध करने पर उन्होंने उक्त जगह मंदिर की होना बताई थी। इसी मामले में शनिवार को विश्वकर्मा समाज ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। सामान क्षतिग्रस्त कर बाहर फेंक दिया थाज्ञापन में उन्होंने कहा कि हरीश विश्वकर्मा की गैरेज में सैकड़ों की संख्या में युवा घुस आए। उन्होंने बगैर नोटिस दिए और पुलिस व प्रशासन को बिना सूचना दिए गोदाम में तोड़फोड़ की। सामान क्षतिग्रस्त कर बाहर फेंक दिया। परिवार के साथ मारपीट की गई। जैन समाज के लोग मास्क लगाकर आए थे। जबकि उक्त जगह पर हमारा 100 वर्ष कब्जा है। अचानक से तोड़फोड़ की गई है। समाज के विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि गैरेज में तोड़फोड़ की। परिवार के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस में शिकायत की। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। साथ ही तोड़फोड़ में हुए नुकसान की सहायता राशि दिलाने की मांग की गई है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:22 pm

लखनऊ में रिटायर्ड IAS से चेन लूटने वाला गिरफ्तार:सामान बेचकर मिले पैसों से कर रहा था केस की पैरवी, 20 हजार का था इनाम

लखनऊ के विकासनगर में रिटायर्ड IAS की चेन लूटने वाले 20 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी घर के बाहर टहल रहे रिटायर्ड IAS को धक्का देकर चेन लूटकर फरार हो गए थे। 27 सितंबर शाम करीब 7.30 बजे विकास नगर इलाके में रहने वाले प्रेम नारायण द्विवेदी (69) घर के पास ही टहलने निकले थे। तभी एक अज्ञात व्यक्ति पैदल आया और छीना झपटी करने लगा। प्रेम नारायण ने विरोध किया तो उन्हें धक्का दे दिया। गिरने से कंधे में हुआ फ्रैक्चर प्रेम नारायण द्विवेदी जमीन पर गिर गए। शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे तो मौका देखकर लुटेरा चेन लेकर भाग निकला। जमीन पर गिरने से प्रेम नारायण का कंधा फ्रेक्चर हो गया। परिजनों ने पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी। 1 अक्टूबर को दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूट से मिले पैसों से कर रहा था केस की पैरवी मामले में फरार चल रहे आरोपी कासिमपुर विरुहा थाना गोसाईगंज निवासी शैव्य श्रीवास्तव उर्फ राहुल श्रीवास्तव को शुक्रवार को रायल लॉन्ड्री पानी गांव थाना इन्दिरानगर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में बताया कि वो प्राइवेट नौकरी करता है। विकास नगर में अपने दोस्तों के साथ रुम लेकर रहता था। दोस्तों के साथ मिलकर चेन लूटने की घटना करके फरार हो गया था। चेन को एक राहगीर को 68 हजार रुपए में बेच दी थी। राजप्रताप व इन्द्र कुमार को 5000-5000 रुपए दिए थे। उसमें से काफी पैसे अपने शौक में उड़ा दिए। इसके बाद दो दोस्त पकड़ लिए गए तो मुकदमे की पैरवी में खर्च कर दिए। पुलिस आरोपी की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाल रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:21 pm

सीधी के कुकड़ीझर में पति ने पत्नी को पीटा:समय पर भोजन नहीं देने की बात पर विवाद; अस्पताल में इलाज जारी

सीधी जिले के कुकड़ीझर में एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 12 बजे नीता साकेत को उसके ही पति छोटे बिहारी साकेत ने पीट दिया। महिला के सिर, चेहरे और एक आंख पर चोट आई है। जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस जांच कर रही है। महिला नीता साकेत ने बताया कि घरेलू सामान्य झगड़ा हम दोनों के बीच हो रहता था। आज पति को मैं 10 बजे सुबह खाना बनाकर नहीं दे पाई, तब उसने पहले तो मेरे साथ गाली गलौज की और फिर बुरी तरह से पीटा। इसके बाद सास और आसपास के अन्य लोगों ने पति से मुझे छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। इस मामले को लेकर अस्पताल चौकी पुलिस ने शिकायत दर्ज की और कोतवाली थाने में जांच के लिए मामला भेजा है। कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया है कि आवेदन पत्र आ गया है। हम इसकी जांच करवा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:19 pm

सिगरा-स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक करने वालों पर लगेगी फीस:खिलाड़ियों से भी लिया जा सकता है शुल्क, कमेटी के सामने रखा जाएगा प्रस्ताव

वाराणसी के डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आम आदमी के लिए मार्निंग वॉक महंगा होने वाला है। साथ ही खिलाड़ियों से भी पहले की अपेक्षा अधिक शुल्क लिया जाएगा। इसके लिए कमेटी जल्द ही शुल्क का निर्धारण करेगी। इसमें खेल के अनुरूप ही शुल्क तय होंगे। हालांकि माना जा रहा है सबसे बड़ा असर मॉर्निंग वॉकरों पर पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि उन पर शुल्क दो से तीन गुना तक बढ़ाए जाने के आसार हैं। वहीं, खिलाड़ियों को एक मैच के लिए पहले बड़ी फीस भरनी होगी। डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में बनकर तैयार हुए स्टेडियम में सीडीओ इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे। सीडीओ ने निरीक्षण के बाद खेल अधिकारियों के साथ नई रेट लिस्ट पर चर्चा की, मॉर्निंग वॉकरों से लेकर मैच और टूर्नांमेंट की फीस पर उनके सुझाव पूछे। सूत्रों की माने क्रिकेट स्टेडियम को बुक करने के लिए भी शुल्क लग सकता है। हालांकि सीडीओ हिमांशु नागपाल ने कहा कि अभी कोई रेट लिस्ट फाइनल नहीं किया गया है। जो सबसे कम चार्ज होगा। उसे कमेटी की मीटिंग में रखा जाएगा। पहले देखें CDO के निरीक्षण की दो तस्वीरें... CDO ने परखीं मूलभूत सुविधाएंनिरीक्षण के दौरान स्टेडियम परिसर में साई हॉस्टल की तरफ यूरिनल एवं पीने के पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। पेवेलियन भवन के पीछे आउटडोर खिलाड़ियों के लिए वाटर कूलर एवं पाथ-वे के बगल में पुराने टॉयलेट की मरम्मत करने के निर्देश दिए। फुटबॉल ग्राउंड , क्रिकेट ग्राउंड हाल की बुकिंग बैंक्विट हॉल को आउटसोर्सिंग के द्वारा संचालित करने पर चर्चा की। प्रत्येक इवेंट के अनुसार न्यूनतम चार्ज करने तथा मेंटेनेंस करने के लिए मैनपावर एजेंसी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:18 pm

सरकारी नलकूल का हो रहा था दुरुपयोग:निगम के काम में बाधा डालने और विवाद करने पर FIR दर्ज

कानूनगो बाखल में सरकारी नलकूप के दुरुपयोग पर कार्रवाई के दौरान सरकारी काम में बाधा डालने और उपयंत्री से विवाद करने पर भवन स्वामी कमल जैन और उनके दो बेटों, संस्कार और मोहित जैन के खिलाफ सराफा थाने में FIR दर्ज कराई गई। शनिवार को जोन 12 के वार्ड 59 में कानूनगो बाखल क्षेत्र में भवन निर्माण के काम में सरकारी नलकूप से पानी का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत क्षेत्रीय रहवासियों ने की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए वार्ड जलप्रदाय उपयंत्री चेतना नाचन, सुपरवाइजर और लेबर टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सरकारी नलकूप भवन निर्माण में हो रहे थे इस्तेमाल निरीक्षण के दौरान सरकारी नलकूप का उपयोग भवन निर्माण में किया जाना पाया गया। उपयंत्री ने मौके पर ही प्लंबर की सहायता से अवैध कनेक्शन को काटने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान भवन स्वामी कमल जैन ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए लेबर के गैती-फावड़े छीन लिए और उपयंत्री के साथ दुर्व्यवहार किया। इस पर उपयंत्री ने कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बल, स्वास्थ्य विभाग की टीम और रिमूवल टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारी सराफा थाने पहुंचे। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार, जोनल अधिकारी राहुल सूर्यवंशी, सहायक यंत्री जलप्रदायल देवकीनंदन वर्मा, सीएसआई राजकुमार यादव और उपयंत्री चेतना नाचन की मौजूदगी में कमल जैन और उनके दोनों बेटों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:18 pm

नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण:अधिकारियों ने सोशल ऑडिट के तीन चरण बताए

मप्र जन अभियान परिषद जिला आलीराजपुर की नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में में सोशल ऑडिट विषय पर जिला पंचायत के सामाजिक न्याय विभाग के जिला समन्वयक संदीप भोसले ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण तीन आधार पर होता है। पहला मौखिक सत्यापन, जिसमें उस स्थान पर जाकर मजदूरों से प्रत्यक्ष रूप से बातचीत करना होता है। वहां देखना होता है कि वास्तव में काम किया गया है या नहीं। दूसरा होता है भौतिक सत्यापन, जिसमें यह देखना होता है कि काम हुआ या नहीं और तीसरा होता है दस्तावेज, जिसमें डॉक्यूमेंट संलग्‍न बिल आदि की जांच की जाती है। इसके बाद अतिरिक्त जिला परियोजना समन्‍वयक रामानुज चरण शर्मा ने परियोजना प्रस्ताव निर्माण विषय पर कहा कि परियोजना प्रस्ताव निर्माण के लिए सर्वप्रथम हमें परियोजना प्रस्ताव बनाना होगा। प्रस्ताव के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए, उनके उद्देश्य क्या होने चाहिए, प्रस्ताव बनाने के बाद उसका बजट किस प्रकार तैयार किया जाना चाहिए, इन सभी के बारे में विस्‍तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि बजट, समय सीमा और परिणामों के बारे में पर्याप्त जानकारी प्रदान करता है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि किसी परियोजना को आगे बढ़ाना है या नहीं। इसके बाद तृतीय सत्र में संभाग समन्वयक अमित शाह ने परिषद की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा सेक्‍टर प्रभारियों से उनसे फीडबैक लेकर उनसे चर्चा की। शाह ने जिले की नवांकुर संस्थाओं द्वारा फीडबैक फॉर्म लेकर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके बाद विश्‍व ध्‍यान दिवस के अवसर पर मुकेश ठक्‍कर संभाग प्रशिक्षक, हार्टफुलनेस संस्‍थान हैदराबाद, अभयराज चौहान जिला प्रशिक्षक झाबुआ, वीणा चौहान अभ्‍यासी झाबुआ, भारती तलाटी अभ्यासी दाहोद द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सेक्‍टर प्रभारियों को ध्‍यान कराया गया। तत्‍पश्‍चात पुलिस ग्राउंड बोरखड रोड में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को ध्‍यान कराया गया, जिसमें नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:17 pm

हिसार में 3 लोगों ने युवक पर किया हमला:तार से गर्दन दबाई, कुछ दिन पहले की थी नशा तस्करों की शिकायत

हिसार में 3 लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। घटना पिरावाली गांव की है। घायल पातन गांव वाला महावीर है, जिसकी गर्दन को लोहे के तार से दबाया गया। वह जैसे तैसे हमलावरों से खुद को छुड़ा कर वहां से भागा और इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंच गया। सदर थाना महावीर ने बताया कि वह प्राइवेट ड्राइवर है। वह पिरावाली गांव में अपने एक दोस्त के पास से फोन लेने के लिए आया था। जब वह गांव पहुंचा तो 3 युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और लोहे की तार से गर्दन को दबाने की कोशिश की। बाइक से गिरने के कारण उसके पांव में भी चोट आई। महावीर ने बताया कि कुछ समय पहले पिरावाली गांव के एक युवक द्वारा नशा बेचने की सूचना पुलिस को दी थी। इसी रंजिश के चलते युवकों ने हमला किया है। सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि अभी तक हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:16 pm

फरीदाबाद में न्यूड फोटो भेज व्यक्ति से ठगे सवा लाख:महिला ने पहले की वीडियो कॉल, बाद में किया ब्लैकमेल

फरीदाबाद जिले में साइबर ठगों ने न्यूड फोटो भेजकर व्यक्ति से करीब सवा लाख रुपए ठग लिए। आरोपी महिला बनकर पीड़ित को पहले वीडियो कॉल किया, फिर न्यूड होकर पीड़ित की फोटो स्केन कर लिया। इसके बाद न्यूड वीडियो बनाकर, उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठ लिए। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है। सोशल मीडिया पर महिला का आया रिक्वेस्ट पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-35 के सुभाष नगर में परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि तीन दिसंबर को वह अपना इंस्टाग्राम आईडी देख रहे थे। इस दौरान एक महिला का रिक्वेस्ट आया। रिक्वेस्ट एक्सप्ट करने के बाद दो-तीन मिनट तक उनकी महिला से चैट पर बात हुई। फिर एक अनजान नंबर से उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक वीडियो कॉल आया। व्यक्ति ने धमकी देकर मांगे पैसे पीड़ित का कहना है कि जैसे ही उन्होंने वीडियो कॉल ऑन किया, एक युवती पूरी तरह से न्यूड हो गई। उन्होंने तुरंत वीडियो कॉल काट दिया। इसके तुरंत बाद उनके वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से वीडियो आया। वीडियो में उनकी भी न्यूड फोटो थी। इससे पीड़ित डर गया। इसके बाद एक व्यक्ति ने कॉल कर वीडियो को दोस्तों को भेजने की धमकी देकर पैसे मांगे, लेकिन पीड़ित मना कर दिया। पुलिस कर्मी बनकर की कॉल इसके कुछ देर बाद एक व्यक्ति पुलिस कर्मी बनकर कॉल किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने और गिरफ्तार करने की धमकी देकर पैसे मांगे। पीड़ित का कहना है कि आरोपी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को हटाने और गिरफ्तारी से बचने के एवज में करीब सवा लाख रुपए ऐंठ लिए। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:15 pm

कुरूक्षेत्र में हैरो चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार:पुलिस बोली- खेत पर रखकर घर गया था किसान, बदमाशों ने रात में चुरा लिया

कुरूक्षेत्र में पुलिस ने हैरो चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से हैरो बरामदगी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना सदर पेहवा में 5 नवंबर को दी शिकायत में जानपाल सिंह निवासी गुमथला गढू ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसने डेरा पटवारियों के पीछे की जमीन को ठेके पर ले रखा है। 21 अक्टूबर 2024 की रात को वह अपनी हैरो वहीं पर छोड़कर ट्रैक्टर अपने घर ले गया था। जब अगले दिन खेत की जुताई के लिए गया, तो उसकी गायब मिली। काफी जगह तलाश करने पर भी उसको हैरो नहीं मिली। शिकायत के आधार पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौकी गुमथला गढू के सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार को सौंपी गई। ये आरोपी हुए गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में आरोप में शौकीन सिंह, अरमान उर्फ मानसिंह निवासी जनैतपुर कैथल और दीपक उर्फ भूरा निवासी गुमथला गढू कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:15 pm

LPG ब्लास्ट पर NHAI बोला-पुलिस-जेडीए की अनुमति से खोला कट:सुझाव दिया- मौके 24 घंटे तैनात हो पुलिस, ऐसे वाहनों के लिए एस्कोर्ट सिस्टम शुरू हो

जयपुर के भांकरोटा में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट की घटना के बाद नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दी है। एनएचएआई ने घटना स्थल पर बनाए कट को खोलने के लिए जेडीए और पुलिस की सहमति होना बताया है। इसके साथ ही एनएचएआई ने इस तरह की घटना न घटे इसके लिए कुछ सुझाव दिए हैं। इसमें घटना वाले पॉइंट (रोड कट) पर 24 घंटे एन्फोर्समेंट (पुलिस) की तैनाती करने और इस तरह के वाहन चालकों (जो ज्वलनशील पदार्थ लेकर जाते है) को गाइड करने के लिए एस्कोर्ट सिस्टम शुरू करवाने के लिए कहा है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अजय आर्य ने बताया- हमने जो कट जयपुर-अजमेर हाईवे पर खोल रखा है, उसका उद्देश्य अजमेर से जयपुर आने वाले हैवी ट्रैफिक (जो टोंक रोड, आगरा रोड जाना चाहता है) को रिंग रोड पर डायवर्ट करना है। इसके लिए जेडीए और ट्रैफिक पुलिस की जॉइंट कमेटी ने मंजूरी दी है। क्लोवर लीफ का काम जल्द पूरा होगा परियोजना निदेशक ने बताया- रिंग रोड पर अभी क्लोवर लीफ नहीं होने के कारण ये कट खोल रखा है। हमने ​​​​​जिस फर्म को क्लोवर लीफ का काम दे रखा है, उसे इस काम तेजी और प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके चलते फर्म के दूसरे काम (टोंक रोड और सीकर रोड पर चल रहे कार्यो) को भी कुछ समय के लिए रुकवाया है। संभावना है कि अगले साल के आखिरी तक क्लोवर लीफ का काम पूरा हो जाएगा। परियोजना निदेशक ने बताया- टेंडर के मुताबिक कॉन्ट्रेक्टर को इस वर्क को पूरा करने के लिए मार्च 2026 तक का समय दे रखा है। कट वाली जगह रोड 6 के बजाए 10 लेन की एनएचएआई ने जो अपनी रिपोर्ट दी है, उसमें बताया कि जेडीए और ट्रैफिक पुलिस की जॉइंट कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद कट खोलकर ट्रैफिक का डायवर्जन किया है। कट 30 मीटर तक चौड़ा है, लेकिन फिर भी बड़े व्हीकल (खासकर लम्बे ट्रेलर) जब टर्न लेते हैं तो रोड की चौड़ाई कम पड़ जाती है। इसे देखते हुए हमने कट वाली जगह के दोनों ओर रोड की चौड़ाई को 6 लेन से बढ़ाकर 10 लेन किया है। ताकि बड़ी गाड़ी के घूमने के दौरान ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचा जा सके। ज्वलनशील वाहनों के लिए एस्कोर्ट की होनी चाहिए व्यवस्था एनएचएआई ने इस तरह की घटना दोबारा कहीं न हो इसके लिए इस तरह के ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले वाहनों के लिए एस्कोर्ट की व्यवस्था करवाने का सुझाव दिया है। क्योंकि इन वाहनों को कहा मुड़ना है, कैसे मुड़ना है इसके लिए गाइड करने की व्यवस्था एस्कोर्ट वाहन चालक ही करें तो ज्यादा बेहतर होगा। 24 घंटे हो पुलिस की तैनाती एनएचएआई ने अपनी रिपोर्ट के साथ सुझाव दिया है कि इस पोइंट पर 24 घंटे एन्फोर्समेंट (ट्रैफिक पुलिस के जवान) की तैनाती भी होनी चाहिए। दिन में पुलिस के रहने से यहां वाहन चालक नियमों का पालन तो करते है, लेकिन रात में जब पुलिस फोर्स नहीं होती तो वाहन चालक मनमर्जी से ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करते है।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:12 pm

महिला तांत्रिक के कहने पर किया सौतेली मां का मर्डर:उदयपुर में 2 साल बाद गड्‌ढे से बॉडी निकाली तो मिलीं हड्डियां

परिवार के सदस्य बीमार न पड़ें, इसके लिए सौतेले बेटे ने महिला तांत्रिक के कहने पर मां की निर्मम हत्या कर दी। बेटे ने मां को पहले किडनैप किया, फिर उसकी हत्या कर शव को नदी किनारे एक गड्‌ढे में गाढ़ दिया। मामले का खुलासा करीब सवा दो साल बाद हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने महिला के शव को गड्ढा खोदकर बाहर निकाला तो सिर्फ हड्डियां मिलीं। हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को सौतेले बेटे, महिला तांत्रिक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र का है। एसपी योगेश गोयल ने बताया- 8 सितंबर 2022 को घटना हुई थी, अगले दिन 9 सितंबर को ऋषभदेव थाने में हत्या करने वाला सौतेला बेटा अपने पिता के साथ पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। करीब सवा दो साल तक किसी को इसकी खबर नहीं लगी। पुलिस ने महिला तांत्रिक रोडकी पत्नी मानाराम अहारी, सौतेले बेटे कन्हैयालाल पिता सुखलाल अहारी और उसके साथी जीवा पिता भैरा अहारी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल अन्य आरोपी अनिल पिता सुखलाल मीणा, विजय पिता शांतिलाल, फुलबा ​पत्नी कन्हैयालाल और रेखा पत्नी जीवा मीणा फरार हैं। तांत्रिक ने सौतेली मां को मारने की बेटे को दी थी सलाहएसपी गोयल ने बताया- आरोपी कन्हैयालाल पिता सुखलाल की पहली पत्नी का लड़का है। सुखलाल की पहली पत्नी की मृत्यु होने के कारण उसने 8 साल पहले संगीता देवी से नाता विवाह किया था। सुखलाल की पहली पत्नी के 3 लड़के और 2 लड़की हैं। वहीं, संगीता देवी की 3 लड़कियां हैं। आरोपी कन्हैयालाल का लड़का अक्सर बीमार रहता था। उसकी व उसके भाई अनिल की पत्नी भी बीमार रहती थी। उनके इलाज के लिए वह ढाई साल पहले तांत्रिक रोड़की देवी के संपर्क में आया। तांत्रिक रोड़की ने कन्हैयालाल को बताया कि तुम्हारी दूसरी मां तंत्र विद्या करती है, इसी कारण तुम्हारा लड़का बीमार रहता है। वह तुम्हारा पूरा घर साफ कर देगी। जब कन्हैयालाल ने उपाय पूछा तो तांत्रिक ने उसकी सौतेली मां को मारकर गाढ़ने की सलाह दी। इसके बाद कन्हैयालाल मीणा, तांत्रिक रोड़की देवी सहित अन्य साथियों ने मिलकर महिला संगीता को मारने की योजना बनाई। इसके बाद बड़े ​ही शातिर तरीके से उसकी हत्या कर शव गाढ़ दिया। इसके बाद भी सौतेला बेटा पिता कन्हैयालाल के साथ रिपोर्ट देने पुलिस थाने पहुंचा और पिता को दिलासा देता रहा। जिससे किसी को उस पर शक नहीं हो सके। घटन के बाद गांव से बाहर रहने लगा था आरोपीऋषभदेव थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया- आरोपी कन्हैयालाल घटना के बाद से अपने परिवार के साथ गांव से बाहर रहने लगा था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह किसी तांत्रिक के संपर्क में है। ऐसे में उस पर नजर रखी गई। फिर शक होने पर उसे डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

दैनिक भास्कर 21 Dec 2024 8:09 pm