डिजिटल समाचार स्रोत

राधा रानी को पक्षकार बनाने की अर्जी दाखिल:मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद का मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि से शाही ईदगाह हटाने की मांग में विचाराधीन सिविल वादों की सुनवाई के दौरान वादी के रूप में राधा रानी को भी शामिल करने की मांग में अर्जी दी गई। साथ ही शाही मस्जिद को विवादित ढांचा कहे जाने की भी मांग की गई जिस पर मस्जिद पक्ष ने आपत्ति की। सिविल वादों की अगली सुनवाई की तिथि छह मई तय की गई है। सभी सिविल वादों की सुनवाई न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा कर रहे हैं। एक वाद में भविष्य की कार्यवाही में और अदालत के समक्ष लंबित अन्य संबंधित मामलों में शाही ईदगाह मस्जिद के स्थान पर विवादित ढांचा के उपयोग की मांग की गई। हाईकोर्ट ने 5 मार्च, 2025 को वादी द्वारा मांगे गए कुछ संशोधनों की अनुमति दी। हिंदू पक्ष ने शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने के बाद जमीन पर कब्ज़ा करने और मंदिर की बहाली के लिए 18 मुकदमें दायर किए हैं जो पहले स्थायी निषेधाज्ञा से अलग थे। मुगल सम्राट औरंगजेब-युग की शाही ईदगाह मस्जिद का मामला एक अगस्त, 2024 को हाईकोर्ट ने हिंदू उपासकों के मुकदमों की स्थिरता को चुनौती देने वाले मुस्लिम पक्ष के आवेदनों को खारिज कर दिया था और माना था कि हिंदू उपासकों के सभी मुकदमे सुनवाई योग्य थे। एक अगस्त के आदेश में अदालत ने यह भी माना कि ये मुकदमें परिसीमा अधिनियम, वक्फ अधिनियम और पूजा स्थल अधिनियम, 1991 द्वारा वर्जित नहीं थे, जो 15 अगस्त, 1947 को मौजूद किसी भी धार्मिक संरचना के रूपांतरण पर रोक लगाता है। 23 अक्टूबर, 2024 को उच्च न्यायालय ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद के संबंध में दायर सभी मुकदमों को समेकित करने के उच्च न्यायालय के 11 जनवरी, 2024 के आदेश को वापस लेने के लिए शाही ईदगाह मस्जिद समिति द्वारा दायर एक आवेदन को खारिज कर दिया। यह विवाद मथुरा में मुगल सम्राट औरंगजेब-युग की शाही ईदगाह मस्जिद से संबंधित है। जिस पर आरोप है कि इसे भगवान कृष्ण के जन्म स्थान पर एक मंदिर को ध्वस्त करने के बाद बनाया गया था।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:42 pm

बालोद में अवैध प्लॉटिंग का खुलासा:सिंचाई नाला पाटा, घास की जमीन पर कब्जा; ग्रामीणों ने की शिकायत, कार्रवाई का इंतजार

बालोद जिले के ग्राम बोहारडीह में कंवर मार्ग पर विद्युत विभाग दफ्तर के सामने की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। जमीन कारोबारियों ने सिंचाई के नाले को पाट दिया था। ग्रामीणों के विरोध के बाद नाला फिर से खोदा गया। अब वहां पुलिया डालने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा घास वाली जमीन पर मुरम डालकर उसे समतल किया जा रहा है। खसरा नंबर 47/1 की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पटवारी और तहसीलदार से की है। ग्राम प्रमुख रेखराम ओटी के अनुसार, शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। व्यापारियों पर आरोप, ग्रामीणों को किया जा रहा गुमराह ग्रामीणों का आरोप है कि इस अवैध प्लॉटिंग में कपड़ा व्यापारी और मुरम व्यापारी शामिल हैं। जमीन कारोबारी ग्रामीणों से गांव में बैठक का वादा करके टाल रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराने की बात कही है। लेआउट तैयार, सरपंच को मिल रही धमकियां अवैध प्लॉटिंग के लिए कृषि भूमि का चयन किया गया है और इस पर लेआउट भी तैयार किया जा चुका है। सरपंच राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि पंचायत से किसी प्रकार की अनुमति या अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा,ग्रामीणों के साथ हमने तहसील कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। इन जमीन कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे लगातार फोन कर परेशान किया जा रहा है। अन्य इलाकों में भी हो रही अवैध प्लॉटिंग, जारी होगा स्थगन आदेश SDM राम सोनकर ने बताया कि बालोद के अन्य इलाकों में भी अवैध प्लॉटिंग की शिकायतें आई हैं। उन्होंने कहा कि जांच कर स्थगन आदेश जारी किया जाएगा। पटवारी और तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। दानिटोला में भी अवैध प्लॉटिंगराजस्व विभाग की वेबसाइट के अनुसार, दानिटोला में खसरा नंबर 26/1 और 887/5 पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। प्रशासन ने इन मामलों की भी जांच के आदेश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:38 pm

IPL आयोजन के लिए 11 सदस्य समिति का हुआ गठन:राजेंद्र सिंह सिसोदिया को संयोजक और महावीर को बनाया सह-संयोजक

जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। लंबे समय से चल रही आयोजन समिति को लेकर असमंजस की स्थिति अब समाप्त हो गई है। गुरुवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने आयोजन के लिए समन्वय समिति की घोषणा कर दी। परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया को आयोजन समिति का संयोजक बनाया गया है, जबकि महावीर मीणा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। कुल 11 सदस्यीय समिति के सदस्यों को आयोजन से जुड़ी अलग - अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। दरअसल, जयपुर में के अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल के आयोजन को सफल बनाने के लिए अब प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। सुरक्षा से लेकर टिकट वितरण तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का मानना है कि इस बार जयपुर में होने वाले मुकाबलों को दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनाया जाएगा। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था, स्टेडियम प्रबंधन, अतिथि सत्कार, लॉजिस्टिक्स और अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी समितियां गठित की गई हैं। आयोजन समिति में मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया और खेल प्रबंधन विशेषज्ञ रणविजय सिंह चंपावत को अहम भूमिकाएं दी गई हैं। रणविजय सिंह चंपावत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीडिया मैनेजमेंट की कमान मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तेजराज सिंह को दी गई है। इसके साथ ही नरेंद्र भूरिया, कोमल चौधरी और अनिरुद्ध जगधारी को भी आयोजन से जुड़े विभिन्न कार्यों में शामिल किया गया है। जबकि सहायक अभियंता मनीष बाजिया, खेल अधिकारी करण सिंह, सहायक लेखा अधिकारी अनिल जैन, क्रिकेट प्रशिक्षक मनीष वर्मा और हैंडबॉल प्रशिक्षक अतुल शर्मा को आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं का जिम्मा दिया गया है। सभी सदस्यों को उनके अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर जिम्मेदारियां दी गई हैं, ताकि आयोजन को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने आयोजन से जुड़े कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए 11 अलग - अलग समितियों का गठन किया है। इन समितियों में संयोजक, सहसंयोजक और सदस्यों को शामिल किया गया है। पिच और ग्राउंड प्रबंधन समिति – कोमल चौधरी, मनीष वर्मा और साजिद खान को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जबकि मीडिया मैनेजमेंट समिति – जनसंपर्क अधिकारी तेजराज सिंह को संयोजक और एम. कलीम को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। इसी तरह टिकट व्यवस्था समिति – नरेंद्र भूरिया, तेजराज सिंह और राजेश शर्मा को टिकट वितरण और व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:31 pm

दहेज के लिए दिव्यांग पत्नी की हत्या:लखीमपुर में पति समेत 6 लोगों पर केस दर्ज, शादी के 6 महीने बाद वारदात

लखीमपुर के थाना खीरी क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक दिव्यांग महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका की पहचान सोनी देवी (25) के रूप में हुई है। उसकी शादी 11 जून 2023 को गांव लगुचा निवासी राजेश के साथ हुई थी। सोनी दाहिने पैर से दिव्यांग थी और उसका पति राजेश भी हाथ-पैर से दिव्यांग है। मृतका के पिता अशरफी लाल ने बताया कि राजेश और उसके परिवार वाले दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। बुधवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की नाक से खून बह रहा है और वह बोल नहीं पा रही है। जब परिवार जिला अस्पताल पहुंचा, तो पता चला कि सोनी को मृत अवस्था में लाया गया था। मृतका के पिता ने पति राजेश, ससुर सुंदरलाल, सास, जेठ संदीप और जेठानी पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने बताया कि पिता की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:31 pm

विदिशा में तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी:खेतों में खड़ी फसल और खुले में रखे अनाज को लेकर किसानों की चिंता बढ़ी

विदिशा में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से मौसम अचानक बदल गया। गुरुवार सुबह जहां धूप खिली थी, वहीं शाम होते-होते आसमान में घने बादल छा गए। इसके बाद तेज हवाओं के साथ गरज और बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिले के सोंथर क्षेत्र में हल्की बारिश की सूचना मिली है। फसल और अनाज पर मंडराया खतरा मौसम के इस बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कई खेतों में अभी फसल खड़ी है, जबकि कई स्थानों पर कटाई जारी है। समर्थन मूल्य केंद्रों पर अनाज की खरीदी भी चल रही है। अचानक आई बूंदाबांदी के चलते खुले में रखे अनाज को बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई। मौसम विभाग ने पहले ही दी थी चेतावनी कई जगहों पर अनाज को बेयर हाउस में स्थानांतरित किया गया। मौसम विभाग ने पहले ही दो दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव की चेतावनी जारी की थी। विभाग ने कहा था कि हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि अपनी फसल और कटे हुए अनाज को सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि नुकसान से बचा जा सके।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:26 pm

बिना स्वीकृति संचालित 12 दुकानें सीज:राजीव गांधी गार्डन के पास संचालित ठेला संचालकों को भी किया पाबंद

उदयपुर विकास प्राधिकरण ने बिना स्वीकृति और बिना भू-उपयोग परिवर्तन कराकर संचालित 12 दुकानों पर गुरुवार को सीज करने की कार्रवाई की। युनिवर्सिटी से शोभागपुरा जाने वाली 100 फीट रोड पर संचालित इन दुकानों पर यह कार्रवाई हुई। प्राधिकरण तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा के निर्देशन में टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम-2023 की धारा 32 के तहत विधिवत सुनवाई आदेश पारित किया गया। इस आदेश के बाद भी मौके पर व्यावसायिक गतिविधि बंद नहीं की गई। ऐसे में मौके पर निर्मित दुकानों को सील कर दिया गया है। इसी क्रम फतहसागर झील किनारे राजीव गांधी गार्डन के बाहर अवैध रूप से ठेले खड़े होते हैं जिन्हें प्राधिकरण ने पूर्व में पाबंद किया था। इसके बाद भी ठेले नहीं हठाए गए। ऐसे में प्राधिकरण की टीम वहां पहुंची और ठेला संचालकों को जल्द से जल्द ठेला हटाने के लिए पाबंद किया गया। कार्रवाई में तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक प्रतापसिंह राणावत और पटवारी ललित कुमार पटेल शामिल थे।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:25 pm

सोनीपत में वसीका नवीस रिश्वत लेते गिरफ्तार:प्लाट की रजिस्ट्री के नाम पर लिए मांगे 1 लाख रुपए, तहसीलदार पर भी आरोप

सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वसीका (नक्शा) नवीस यश मल्होत्रा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इस रिश्वत कांड में गोहाना के नए तहसीलदार अभिमन्यु का नाम भी सामने आया है। फिलहाल, वसीका नवीस को गिरफ्तार कर रोहतक ले जाया गया है और एसीबी की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। क्या है मामलाजानकारी के अनुसार, गोहाना के खंदराई रोड पर 650 गज के एक प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए गांव गंगाना निवासी सतीश ने वसीका नवीस यश मल्होत्रा से संपर्क किया था। यश मल्होत्रा ने रजिस्ट्री के बदले प्रति गज एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की, जिसमें उसने नायब तहसीलदार अभिमन्यु का भी हिस्सा होने की बात कही। नायब तहसीलदार का नाम भी शामिल एसीबी ने शिकायत मिलने पर जाल बिछाया और यश मल्होत्रा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी यश मल्होत्रा और नायब तहसीलदार अभिमन्यु के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसीबी की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रिश्वत कांड में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी यश मल्होत्रा को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जबकि नायब तहसीलदार को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:24 pm

डॉगी डायना को बाराबंकी पुलिस ने दिया कंधा:एसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि, शहीद स्मारक पर हुआ अंतिम संस्कार

बाराबंकी पुलिस के डॉग स्क्वायड में ट्रैकर के रूप में तैनात डॉगी डायना का स्वास्थ्य खराब होने के कारण निधन हो गया। रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित शहीद स्मारक पर उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने डायना के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह भी मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार और हेड कांस्टेबल डॉग हैंडलर कपिल सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। देखें तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:22 pm

150 साल पुरानी शिव-गौरी की प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकली:चंदेरी में गणगौर महोत्सव का समापन, शोभायात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़

चंदेरी में तीन दिवसीय गणगौर महोत्सव का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। फूटा कुआं से निकली शोभायात्रा में महिलाएं शिव-पार्वती की दो जोड़ी प्रतिमाओं को सिर पर उठाए पारंपरिक भक्ति भाव के साथ चल रही थीं। यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा में झलकी परंपरा और भक्ति शोभायात्रा के दौरान नृत्यांगनाएं पारंपरिक नृत्य करती हुई आगे बढ़ीं, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। यह यात्रा मेला ग्राउंड स्थित जागेश्वरी मेले में पहुंची, जहां प्रतिमाओं को विधिवत विराजमान किया गया। इन प्रतिमाओं को रात 10 बजे तक मेले में रखा जाएगा, जिसके बाद इन्हें फूटा कुआं स्थित भार्गव परिवार के यहां ले जाया जाएगा। परंपरा के अनुसार, यहां प्रतिमाओं को एक वर्ष तक सुरक्षित रखा जाता है। लोकगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मेला ग्राउंड में लोकगीत और नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रात 9 बजे से बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोक गायक जय सिंह राजा बुंदेला का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहले से ही मौजूद थे। 150 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन गणगौर महोत्सव में राजस्थानी परंपरा के अनुसार 150 साल पुरानी मिट्टी की प्रतिमाओं का पूजन किया जाता है। इन प्रतिमाओं को राजसी वेशभूषा में सजाया जाता है और सोने-चांदी के आभूषणों से श्रृंगार किया जाता है। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। गणगौर महोत्सव नवदुर्गा के दौरान तीन दिनों तक मनाया जाता है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:20 pm

जयपुर में सद्गुरु टेऊंराम की जयंती पर विशेष कार्यक्रम:संतों ने किया संगीतमय ब्रह्म दर्शनी का पाठ, हिंदी पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

अमरापुर स्थान, जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज का मासिक जन्म दिवस समारोह मनाया गया। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। सुबह हवन यज्ञ, सामूहिक प्रार्थना और सद्गुरु टेऊंराम महिमा गुणगान का आयोजन हुआ। शाम को चालीसा और जन्म साखी का पाठ किया गया। इसके बाद संतों ने सामूहिक रूप से संगीतमय ब्रह्म दर्शनी का पाठ किया। स्वामी मनोहर लाल महाराज और संत मोनूराम महाराज ने बताया कि सद्गुरु टेऊंराम महाराज ने प्रेम प्रकाश ग्रंथ की रचना की है। इस ग्रंथ में हजारों भजन और दोहे हैं। उनकी वाणी में गहन ज्ञान समाया हुआ है। यह मीरा, सूरदास, रसखान, दादू दयाल और गुरु नानक जैसे महान संतों की वाणी के समान है। संत मोनूराम ने सद्गुरु टेऊंराम महाराज की रचनाओं को हिंदी पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने की मांग की। कार्यक्रम में संत गुरुदास और संत अविनाश ने सद्गुरु टेऊंराम वाणी के संगीतमय पदों का गायन किया। समारोह का समापन सतनाम साक्षी महामंत्र जाप और 56 भोग थाल अर्पण के साथ हुआ।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:14 pm

कार्यकर्ता से जूते पहनवाते दिखे मंत्री संजय निषाद, VIDEO:गेस्ट हाउस में तैयार हो रहे थे, दरोगा को लेकर दिया था विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। निषाद जयंती के मौके पर सामने आए इस वीडियो में मंत्री एक युवक से जूते पहनवाते नजर आ रहे हैं। यह घटना 18 मार्च की सुबह की है। सुल्तानपुर जिले के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में मंत्री संजय निषाद संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा के लिए तैयार हो रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया।इसी दिन पीपी कमैचा ब्लॉक के मदारडीह में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विवादित बयान दिया। एक महिला की शिकायत पर उन्होंने मंच से कहा, मैं यहां 7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर और उन्हें गड्ढे में फेंकवाकर पहुंचा हूं। मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि वह लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं 5 मिनट में मुख्यमंत्री को मामला बता सकता हूं। आप लोग देर से बताते हैं, जेल जाने के बाद शिकायत करते हैं। मेरा मोबाइल नंबर सबके पास है, नहीं है तो इंटरनेट से ले सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों पर भी टिप्पणी की। मंत्री ने कहा कि अगर डीएम या एसपी 5 मिनट में जवाब नहीं देते, तो वह सीधे मुख्यमंत्री को शिकायत भेज देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डीएम और एसपी शाम को चले जाते हैं।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:14 pm

झज्जर में पूर्व आर्मी चीफ के घर पहुंचे पूर्व CM:दलबीर सिंह सुहाग की माता इसरी देवी के निधन पर जताया शोक

झज्जर में पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सुहाग के निवास गांव बिसाहन में आज गुरुवार को पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पहुंचे। उन्होंने सुहाग की मां इसरी देवी के निधन पर शोक जताया। इस मौके पर उन्होंने इसरी देवी को अच्छे संस्कार देने वाली मां बताया। पूर्व सीएम ने कहा कि यह इसरी देवी के अच्छे संस्कार का ही परिणाम है कि दलबीर सुहाग देश के उच्च पद तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसरी देवी का निधन करीब 96 साल की उम्र में हुआ है। कलयुग के अंदर यदि कोई इतनी लंबी आयु पा लेता है तो उसे सौभाग्यशाली ही कहा जा सकता है। पूर्व सीएम ने सुहाग परिवार को दी सांत्वना उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि मां के जाने का दुख क्या होता है यह हर व्यक्ति को पता है। मां का प्यार और दुलार कभी भी किसी को भुलाए नहीं भूलता। उन्होंने इस दौरान दलबीर सुहाग के परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने इसरी देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व स्पीकर और पूर्व शिक्षा मंत्री भी पहुंचे उनके साथ इस समय पूर्व स्पीकर और बेरी हलके के विधायक डा.रघुबीर सिंह कादयान,पूर्व मंत्री व झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल भी साथ थी। डा.कादयान व गीता भुक्कल ने जनरल दलबीर सुहाग की मां को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें संस्कारवान होने का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि यह अच्छे संस्कार ही थे कि उनके बेटे ने उच्च आदर्शों का पालन करते हुए उच्च मुकाम हासिल किया। हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के झज्जर जिलाध्यक्ष रवि कादयान ने भी यहां उनके साथ पहुंच कर इसरी देवी के निधन पर शोक जताया।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:11 pm

जल संरक्षण की नई पहल:जशपुर में 'जल जागृति अभियान' शुरू, मनोरंजक तरीकों से ग्रामीणों को दी जल संरक्षण की शिक्षा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत हुई है। विधायक रायमुनी भगत ने लोदाम में 'जल जागृति जशपुर' अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान जल शक्ति मंत्रालय के 'कैच द रैन' कार्यक्रम का हिस्सा है। इस अभियान के तहत गांव-गांव में जाकर लोगों को जल और भूमि संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। श्रमदान और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विधायक भगत ने कहा कि जल ही जीवन है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोक पिट लगवाएं। कार्यक्रम में उन्होंने नदी, तालाब और कुएं के प्रतीकात्मक घड़ों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा सम्मानित जल प्रहरी और वाटर हीरो नीरज वानखेड़े ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया। उन्होंने चित्रकला, वीडियो, खेल और मॉडल के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण की जानकारी दी। लाइव मॉडल के जरिए उन्होंने जल संरक्षण की महत्ता को प्रदर्शित किया। जल संरक्षण के लिए जागरूकता और श्रमदान अभियानसमाजसेवी संस्था श्रद्धा सबूरी के स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणों को सोख्ता गड्ढा, बोर रिचार्ज, वाटर हार्वेस्टिंग, डिप सीसीटी, गेबियन स्ट्रक्चर, एलबीएस और मेंड़ बंधान जैसी जल संरक्षण तकनीकों की जानकारी दी गई। अभियान के तहत एक माह तक स्कूल, कॉलेज और ग्रामीण संस्थाओं में 'जल जागृति शिविरों' का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, नदी, नाले, जल वितरिकाएं और जल स्रोतों के आसपास श्रमदान द्वारा सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत 04 अप्रैल को ग्राम नीमगांव, 05 अप्रैल को ग्राम घोलेंग, 06 अप्रैल को ग्राम बोकी में जागरूकता शिविर एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न गांवों में होंगे जल जागृति अभियानइस अभियान के तहत 4 अप्रैल को ग्राम नीमगांव, 5 अप्रैल को ग्राम घोलेंग, 6 अप्रैल को ग्राम बोकी में जागरूकता शिविर और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, सभी सरकारी कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की योजना भी बनाई गई है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिख साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:09 pm

बाग में पड़ी गर्म राख में गिरकर मासूम की मौत:बचाने में माता-पिता समेत चार लोग झुलसे, खेलते समय हुआ हादसा

बिजनौर के कोतवाली क्षेत्र में कर्बला के पास स्थित एक बाग में गर्म राख में गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को बचाने की कोशिश में उसके माता-पिता समेत चार लोग झुलस गए। बाग के मालिक तौफीक अपनी बेटी अनाबिया के साथ पेड़ों पर दवाई लगवाने गए थे। इसी दौरान अनाबिया बाग में पड़ी गर्म राख में गिर गई। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसे बचाने दौड़े पिता तौफीक भी राख में जल गए। बच्ची की मां और दो अन्य लोग भी बचाव के प्रयास में झुलस गए। तौफीक का आरोप है कि जिम्मेदार लोगों ने बाग में राख डलवाई है। उन्हें नहीं पता कि राख कहां से आई, लेकिन आशंका है कि एक स्थानीय मिल से राख लाकर यहां डाली गई है। घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:09 pm

पीतांबरा मंदिर में भक्तों ने हवन-अनुष्ठान कराए:नलखेड़ा में शाम की आरती की, भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया

आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में मां पीतांबरा बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि के पांचवां दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सैकड़ों भक्तों ने मनोकामना पूरी करने के लिए हवन-अनुष्ठान करवाए। मंदिर में शाम 7:30 बजे आरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल हुए। मुख्य मंदिर के पीछे स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण की आवाजें गूंजती रहीं। भक्तों की आस्था के चलते रात के समय भी हवन अनुष्ठान जारी रहे। मंदिर की विशेष मान्यता है कि यहां हवन अनुष्ठान कराने से भक्तों की मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि मां बगलामुखी की कृपा से उनके सभी संकट दूर हो जाएंगे। निःशुल्क भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर के पास लगे विशाल पंडाल में निःशुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सैकड़ों भक्त रोजाना यहां भोजन प्रसादी का लाभ ले रहे हैं। भक्तों की बढ़ती संख्या से मंदिर में धार्मिक और पवित्र माहौल बना हुआ है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:08 pm

सुसाइड नोट लिखकर युवक ने लगाई फांसी:लिखा- मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी, सास, साली और साला, सारे सबूत मेरे फोन में हैं

इटावा में 23 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने घर के दूसरी मंजिल पर पंखे के कुंडे से लटककर जान दे दी। पुलिस को मौके से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला। इसमें युवक ने अपनी मौत के लिए पत्नी, सास, साली और साले को जिम्मेदार ठहराया है। उसने कहा, किसी भी हाल में इन लोगों को न छोड़ा जाए। मेरी पत्नी के मामा से अवैध संबंध थे। एसओ साहब इन्हें कड़ी सजा देना। मामला चौबिया थाना क्षेत्र के ऊनवा संतोषपुर गांव का है। यहां के रहने वाले रामवीर सिंह के बेटे अमित की शादी डेढ़ साल पहले रिंकी नाम की युवती से हुई थी। दोनों का चार महीने का बेटा भी है। हालांकि, शादी के बाद से ही पति-पत्नी के संबंध तनावपूर्ण थे। अक्सर विवाद होते थे। कुछ दिन पहले अमित की पत्नी मायके चली गई थी। बुधवार शाम को अमित के पिता निमंत्रण में गए हुए थे। मां घर के बाहर काम कर रही थीं। जब काफी देर तक अमित बाहर नहीं आया तो उसकी मां ऊपर गईं। कमरे में पंखे से लटका हुआ शव देख कर चीख पड़ीं। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। गुरुवार को अमित के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस को अमित की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, सास, साली और साला हैं। सारे सबूत मेरे फोन में हैं। पासवर्ड 7896 है। मम्मी-पापा रोना मत, मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद लग रहा है। हालांकि, सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। मोबाइल को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब हूबहू पढ़िए युवक का सुसाइड नोट... मैं, अमित कुमार यादव, पुत्र श्री रामवीर सिंह यादव, ग्राम संतोषपुर ऊनवा, बिना किसी दबाव के यह अंतिम पत्र लिख रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी सास विमला देवी, मेरी साली नेहा, मेरा साला विकास और मेरी पत्नी रिंकी हैं। मेरी साली नेहा देव नाम के लड़के से बात करती थी, और इस बारे में मेरी पत्नी को सब कुछ पता था। जब मैंने नेहा का फोन पकड़ लिया और अपनी पत्नी से इस बारे में बात की, तो उसने उल्टा मुझसे कहा, अगर कुछ हुआ तो मैं तेरा नाम रखूंगी। इसके अलावा, मेरा साला विकास मुझे धमकी दे रहा था कि वह मुझे गोली मार देगा। मेरे फोन में इस बातचीत की सारी रिकॉर्डिंग मौजूद है। मेरा मोबाइल पासवर्ड 7896 है, और उसमें सबूत के रूप में सभी रिकॉर्डिंग सेव हैं। मैं एक अभागा पिता हूंमैं इस दुनिया का सबसे अभागा पिता हूं, जो अपने बच्चे के लिए कुछ नहीं कर सका। जब मेरी पत्नी मुझसे झगड़ती थी, तो मेरी सास, साली और साला उसे और भड़काते थे। मैं थाना अध्यक्ष चौबिया से निवेदन करता हूं कि मेरी सास, मेरी साली, मेरा साला और मेरी पत्नी को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाए। मेरी पत्नी मामा के साथ संबंध में थी मेरी पत्नी नन्दपुर के सीटू मामा के साथ संबंध में थी, और उसका फोन भी मेरे पास आता था। जब मैंने इस पर आपत्ति जताई, तो वह मुझे भला-बुरा कहने लगती थी। मम्मी, पापा, भाई, भाभी, भतीजा, बहन, भांजे, आप लोग मेरे जाने के बाद रोना मत। अगर आप लोग रोएंगे तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। सास, साली, साला और पत्नी को किसी हाल में न छोड़ेंसभी सबूत मेरे फोन में मौजूद हैं। इन चारों के अलावा, मेरी जिंदगी खराब करने वाले सीटू और देव कुशगवा भी हैं। भाई, मेरी मौत के बाद मेरी याद में स्मारक बनाया जाए। मेरी सास, साली, साला और मेरी पत्नी को किसी भी हाल में छोड़ा न जाए। मेरे फोन में देव के स्क्रीनशॉट भी सेव हैं, जिसमें वह मेरी पत्नी की तस्वीरें शेयर करता था। इस बारे में रिंकी के मामा कल्लू और उसकी मौसी सरिता व सरला को भी जानकारी थी।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:06 pm

यूपी के मदरसों में पढ़ाया जाएगा NCERT:कक्षा 1 से 3 तक बच्चे पढ़ेगें NCERT की किताबें

लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के सभी मदरसों में NCERT पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने बताया कि नए शैक्षिक सत्र 2025-26 से NCERT लागू कर दिया गया है। अब कक्षा 1 से 3 तक मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे NCERT की किताबों से शिक्षा हासिल करेंगे। शिक्षा में समानता का उद्देश्य प्रदेश के सभी मदरसों के बच्चों को बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी । इस संबंध में मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है । इसी प्रकार से प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त और राज्यानुदानित मदरसों में भी चरणबद्ध तरीके से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने का मुख्य उद्देश्य है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में समानता लाना। कक्षा 1 से 3 तक एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू आरपी सिंह ने बताया कि अभी तक मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक एससीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू है। वर्ष 2023-24 से मदरसों में एससीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया था। उसी समय यह भी निर्णय लिया गया था कि बेसिक शिक्षा विभाग में जिस प्रकार एनसीईआरटी लागू किया जाएगा। उसी के समानांतर मदरसों में भी एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू होगा । सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 3 तक एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया है । इसी के मद्देनजर मदरसों में भी ये व्यवस्था लागू की जा रही है। आगे जब यह व्यवस्था अन्य कक्षाओं में लागू होगी तो मदरसों में भी इसको लागू किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:06 pm

जालौन में एसओजी टीम का नया गठन:उपनिरीक्षक वरुण प्रताप को मिली कमान, 5 नए जवान शामिल

जालौन में एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने गुरुवार को एसओजी टीम का नया गठन किया है। टीम की कमान उपनिरीक्षक वरुण प्रताप को सौंपी गई है। साथ ही बस स्टैंड चौकी इंचार्ज रिंकू सिंह को सर्विलांस टीम का प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने होली से पहले 4 मार्च को पूरी एसओजी टीम को भंग कर दिया था। यह कार्रवाई राजस्थान के अलवर में एक युवक के अपहरण और फिरौती मामले में की गई थी। इस मामले में टीम के 4 सिपाहियों को निलंबित किया गया था। टीम प्रभारी समेत सभी सदस्यों को लाइन हाजिर कर दिया गया था। नई एसओजी टीम में पांच जवानों को शामिल किया गया है। इनमें कैलिया के अंकुर शर्मा, पुलिस लाइन से बसंत कुमार, नदीगांव थाने से रविकुमार, अभियोजन कार्यालय से आकाश चौधरी हैं। रामपुरा थाने के आरक्षी जावेद अख्तर को टीम का चालक नियुक्त किया गया है। पूर्व एसओजी प्रभारी एसआई सतीश कुशवाहा को उरई बस स्टैंड चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। सर्विलांस टीम में चुर्खी थाने के सिपाही सुशांत मिश्रा को भी शामिल किया गया है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:05 pm

श्रावस्ती में भाभी का हत्यारोपी देवर गिरफ्तार:जंगल से मिला था महिला का शव, साथी आरोपी की तलाश जारी

श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने जंगल से महिला का शव बरामद किया है। बताया जा रहा की आरोपी चचेरे देवर कासिम ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपने साथी आमिर के साथ मिलकर भाभी की हत्या की। मृतका सोफिया के पिता मोहम्मद रफीक 30 मार्च को अपनी बेटी को लेने श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जब्दी स्थित ससुराल पहुंचे थे। उन्होंने ससुराल वालों को फोन किया, लेकिन किसी का फोन नहीं लगा। पड़ोसियों ने बताया कि सोफिया दवा लेने गई थी और वापस नहीं लौटी। रफीक ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट मल्हीपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस जांच में चचेरे देवर कासिम का नाम सामने आया। बताया जा रहा की कड़ी पूछताछ में कासिम ने बताया कि उसने बहराइच के मटेरा निवासी आमिर के साथ मिलकर सोफिया की हत्या की। पुलिस ने आरोपी कासिम की निशानदेही पर भिनगा जंगल से शव बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने कासिम को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी आमिर की तलाश जारी है। मृतका के पति अब्दुल कलीम कुछ समय से सऊदी अरब में रह रहे हैं। हालाकि पिता ने अपने दामाद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, फिलहाल पुलिस जांच में और भी सच्चाई सामने आएगी।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:05 pm

पायलट बाबा शिविर में चोरी व धमकी पर FIR:महाकुंभ में लगा था शिविर, व्यवस्थापक ने शंभू गिरी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

प्रयागराज के महाकुंभ में सेक्टर-18 संगम लोवर मार्ग पर लगे महायोगी पायलट बाबा के शिविर से लाखों रुपए सहित अन्य कीमती सामान के चोरी की FIR झूंसी थाने में नामजद दर्ज हुई है। इतना ही नहीं चोरी के आरोपी हरिचरण उर्फ शंभू गिरी के खिलाफ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया गया है। झूंसी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस कमिश्नर से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। तहरीर में लगाया गया है यह आरोप महायोगी पायलट बाबा के महाकुंभ में लगे शिविर की व्यवस्था देखने वाले मनीष कुमार सिंह पुत्र बब्बन सिंह निवासी सासाराम, बिहार थे। मनीष सिंह ने झूंसी थाने में दी गयी तहरीर में बताया हैं कि महामंडलेश्वर स्वामी चेतना माता और महामंडलेश्वर श्रद्धा माता के जाने के बाद 13 फरवरी 2025 को शिविर व्यवस्थापक अनिल कुमार सिंह जरूरी काम से हरिद्वार आश्रम चले गए थे। इसके बाद शिविर में रह रहे हरिचरण उर्फ शंभू गिरी ने जबर्दस्ती महामंडलेश्वर आवास और जापानी आवास के कमरे का ताला ग्राइडर मशीन से कटवाकर अपने कुछ लोगों को अंदर प्रवेश करा दिया जिसकी सीसीटीवी रिकार्डिंग उपलब्ध है इस दौरान दानपेटी, अलमारी खोलकर उसमें रखे करीब दो लाख रुपए, कीमती सामान उठा ले गए।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:04 pm

वकील की गुमशुदगी मामले में धौलपुर एसपी तलब:डेढ़ साल से लापता है वकील, पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हुआ हाई कोर्ट

करीब डेढ़ साल से लापता वकील को तलाश नहीं कर पाने पर हाईकोर्ट ने धौलपुर एसपी को तलब किया हैं। जस्टिस इंद्रजीत सिंह और जस्टिस मुकेश राजपुरोहित की खंडपीठ ने यह आदेश वकील की पत्नी मीना मिश्रा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। मामले में धौलपुर कोतवाली एसएचओ कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होने अदालत को बताया कि गुमशुदगी दर्ज करके जिला स्तर पर ही वकील को तलाश किया गया। पुलिस के इस रवैए से हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए धौलपुर पुलिस अधीक्षक को 16 अप्रेल को व्यक्तिगत रूप से अदालत में हाजिर होने के निर्देश दिए। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ नहीं कीअधिवक्ता दीनदयाल खंडेलवाल ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता के पति अधिवक्ता प्रमोद कुमार मिश्रा 23 सितम्बर 2023 को कोर्ट के लिए गए थे, उसके बाद वापस ही नहीं लौटे। रिश्तेदारों व अन्य जगह तलाश करने पर भी वो नहीं मिले। जिस पर कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। याचिकाकर्ता ने एसपी को पत्र लिखकर कुछ संदिग्ध लोगों पर शक भी जताया। लेकिन पुलिस ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की। इसलिए पुलिस को निर्देश दिए जाए कि उसके पति को तलाश करके कोर्ट में पेश करें।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:03 pm

वनाधिकार पट्टों की खतौनी में नाम दर्ज करने का आदेश:समाज कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कनहर डूब क्षेत्र के विस्थापितों की समस्याओं का होगा समाधान

सोनभद्र में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौंड़ ने सर्किट हाउस सभागार में बैठक की। बैठक में वनाधिकार अधिनियम के तहत वितरित पट्टों की खतौनी में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया पर विशेष चर्चा हुई। मंत्री ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तहसील क्षेत्र के ग्राम सभावार खतौनी वितरण की कार्रवाई शीघ्र पूरी करें। उन्होंने पूर्व में अस्वीकृत दावों के संबंध में प्राप्त पुनर्विचार याचिकाओं की समीक्षा भी की। बैठक में कनहर डूब क्षेत्र के विस्थापितों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का नियमानुसार समाधान करें। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि समाज के वंचित और अति पिछड़े वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी और भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनके अलावा प्रभागीय वनाधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:02 pm

दतिया में कल 4 घंटे की बिजली कटौती:प्री-मानसून मेंटेनेंस के लिए सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक 18 फीडर्स रहेंगे प्रभावित

दतिया में प्री-मानसून लाइन मेंटेनेंस काम के चलते शुक्रवार (4 अप्रैल) को बिजली कटौती रहेगी। बिजली विभाग ने 33 केवी और 33/11 केवी फीडर्स पर सुरक्षा कारणों से मेंटेनेंस का निर्णय लिया है। कटौती सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। इस दौरान कुल 18 प्रमुख फीडर्स प्रभावित होंगे। इनमें बडोनी, नयाखेड़ा, केशर, सिंध्दवारी, भादोना, बीकर, दुरसडा, डगरई, चिरुला, रिछारी, पिपरआ कला और बडोनकला फीडर प्रमुख हैं। प्रभावित क्षेत्रों में बडोनी, घुगसी, लमकना और उरीना से जुड़े इलाके शामिल हैं। नयाखेड़ा और बसई सबस्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर के क्षेत्र भी प्रभावित रहेंगे। क्रेशर, गणेश घाट, कृषि मंडी के पीछे का क्षेत्र, झिर का बाग और सेंवढ़ा रोड में बिजली नहीं रहेगी। दाऊल पीर दरगाह, सेंवढ़ा चुंगी, चिरई टोर और पेट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सिंध्दवारी, भादोना, बीकर, दुरसडा, डगरई, चिरुला और रिछारी के आबादी क्षेत्र प्रभावित होंगे। इसके अलावा सोनागिर, बरगयं, सीतापुर, बगेदरी, धीरपुरा अकोला पंप और उदगवा पंप फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली कटौती रहेगी। विभाग ने सूचित किया है कि आवश्यकता पड़ने पर बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:02 pm

दरियाबाद में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर:पिता की मौके पर मौत, बेटी गंभीर; बरीछा कार्यक्रम से लौट रहे थे दोनों

बाराबंकी जिले के थाना दरियाबाद में रोहिलानगर पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक पिकअप ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामनगर के चेरिक पुरवा निवासी मुकेश यादव (32) की मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश अपनी बेटी के साथ दरियाबाद के लक्ष्मणपुर गांव में बरीछा कार्यक्रम से लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बेटी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरा नगर ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। कोतवाली दरियाबाद के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 9:00 pm

रामनवमी पर सांगानेर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा:दहलावास बालाजी से त्रिपोलिया हनुमान मंदिर तक जाएगी यात्रा, भाजपा नेताओं ने किया पोस्टर विमोचन

जयपुर के सांगानेर में रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा प्रताप नगर स्थित दहलावास बालाजी से त्रिपोलिया हनुमान जी के मंदिर तक जाएगी। भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, उपाध्यक्ष नवरतन नाराणिया और सांगानेर विधानसभा प्रभारी प्रकाश तिवाड़ी ने शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर अमित गोयल ने राम नाम की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी के हृदय में विराजमान हैं। गोयल ने सभी से अपील की कि वे परिवार सहित शोभायात्रा में भाग लेकर रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाएं। शोभायात्रा का मार्ग दहलावास बालाजी से शुरू होकर सेक्टर 8 बाजार, श्योपुर रोड और मेन टोंक रोड से होते हुए सांगानेर थाने से त्रिपोलिया हनुमान मंदिर तक जाएगा। मार्ग में कॉलोनी के निवासी और व्यापार मंडल पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत करेंगे। विभिन्न अखाड़ों द्वारा स्टॉप पर प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि यह परंपरागत शोभायात्रा कई वर्षों से निकाली जा रही है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:59 pm

सोनभद्र में पशु तस्करी का खुलासा:9 गोवंश के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 2 पिकअप जब्त

सोनभद्र पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में रॉबर्ट्सगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चेन्दुली डौर पुलिया के पास से पुलिस ने दो पिकप वाहनों में क्रूरता से बंधे 9 गोवंश को मुक्त कराया। पहले वाहन (UP 67 AT 862) में 5 और दूसरे वाहन (UP 64 CT 2301) में 4 गोवंश थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में अनीश शाह (27 वर्ष), रिंकू मौर्या (23 वर्ष) और मल्लू उर्फ अफसर (20 वर्ष) शामिल हैं। तीनों रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले में धारा 3/50/8 उत्तर प्रदेश गोवध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पांच अन्य आरोपी अभी फरार हैं। इनमें दोनों वाहनों के चालक साबिर अंसारी और संदीप मौर्या, मुन्नु और दोनों वाहनों के मालिक शामिल हैं। पकड़े गए आरोपी अनीश शाह का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट और गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:59 pm

पशु परिचर भर्ती परीक्षा-2024 का रिजल्ट जारी:3 लाख अभ्यर्थियों की जारी होगी मेरिट लिस्ट, बोर्ड की वेबसाइट में आई प्रॉब्लम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें कुल 3 लाख 82 अभ्यर्थी पात्र हुए हैं। जिनकी मेरिट लिस्ट आज तकनीकी कारणों की वजह से जारी नहीं हो पाई है। जिसे शुक्रवार तक जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद पशुपालन विभाग द्वारा दो से तीन गुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके आधार पर उन्हें फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा में शामिल 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शुक्रवार तक रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करने की वजह से फिलहाल बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड नहीं हो पाया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रदेशभर में पिछले साल 1, 2 और 3 दिसंबर को 6433 पदों के लिए पशु परिचर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके लिए प्रदेशभर में 17 लाख 63 हजार 897 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन परीक्षा में शामिल होने के लिए 10 लाख 52 हजार 565 अभ्यर्थी ही पहुंचे थे। इसके बाद 24 जनवरी को आंसर की जारी कर आपत्ति मांगी गई थी। वहीं आज बोर्ड ने आज फाइनल रिजल्ट जारी किया है। ऐसे चेक करें रिजल्ट सबसे पहले पशु परिचर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं। Animal Attendant Result के लिंक पर क्लिक करें। पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर तलाशें और कटऑफ देखें।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:58 pm

10 लाख के इनामी नक्सली को उम्रकैद की सजा:15 साल पुराने हत्याकांड में मुन्ना विश्वकर्मा और साथी पर कोर्ट ने लगाया 20-20 हजार का जुर्माना

सोनभद्र में साढ़े 15 वर्ष पूर्व हुई रामवृक्ष की हत्या के मामले में गुरुवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषी हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा और अजीत कोल को आजीवन कारावास व 20-20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बतायी अवधि सजा में समाहित होगी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक अजय कुमार पासवान पुत्र सरजू पासवान निवासी ब्रह्मोरी, थाना कोन, जिला सोनभद्र ने 3 दिसंबर 2009 को कोन थानाध्यक्ष को दी तहरीर में अवगत कराया था कि वह चौकीदार का बेटा है। 1/2 दिसंबर 2009 की रात में करीब 3 बजे भीतरी जंगल मे नक्सली दो गुटों के बीच लेबी वसूली और रुपए के बंटवारे को लेकर फायरिंग हुई है, जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है। कुछ नक्सली अभी भी भीतरी जंगल में मौजूद बताए जा रहे हैं। जिसके डर से वहां नहीं गया। सूचना दे रहा हूं आवश्यक कार्रवाई करें। इस तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में हत्या की एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया। घटना स्थल से रामवृक्ष का शव बरामद कर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। विवेचना के दौरान हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा उर्फ विद्रोही, उर्फ रामवृक्ष पुत्र तिलकधारी निवासी समाबाध , कम्हारडीह, थाना राबर्ट्सगंज, जिला सोनभद्र और अजीत कोल उर्फ बब्बल पुत्र बहादुर कोल निवासी सनाइत, थाना नौगढ़, जिला चंदौली का नाम प्रकाश में आया। मामले की विवेचना करते हुए विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। बता दें कि सोनभद्र के तत्कालीन एसपी सुभाष चंद्र दुबे ने वर्ष 2012 में मुठभेड़ के दौरान इन नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल किया था। उसके बाद से ही नक्सलवाद का सोनभद्र, मिर्जापुर व चंदौली जिले से अंत हो गया था। हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा के ऊपर यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 10 लाख का इनाम था। सिर्फ यूपी में तीन लाख का इनाम था। वहीं अजीत कोल के ऊपर 50 हजार का इनाम था। तभी से दोनों नक्सली जेल में हैं। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषी हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा और अजीत कोल को आजीवन कारावास व 20- 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4-4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बिताई अवधि सजा में समाहित होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर जिला शासकीय अधिवक्ता विनोद कुमार पाठक ने बहस की।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:56 pm

दतिया के इंदरगढ़ में कच्ची झोपड़ी में लगी आग:दो गाय, दो भैंस और एक बछड़ा झुलसे; भूसा जलकर राख

दतिया के इंदरगढ़ तहसील के तिघरा गांव में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे एक कच्ची झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो गाय, दो भैंस और एक बछड़ा झुलस कर घायल हो गए। बृजमोहन शर्मा और अयोध्या प्रसाद की कच्ची झोपड़ी में लगी आग की सूचना तुरंत इंदरगढ़ फायर ब्रिगेड को दी गई। चालक अनवर खान, यशपाल और हेल्पर जितेंद्र की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भूसा जलकर राख आग में घर में रखा मोटर पंप, भूसा और खाने-पीने का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के समय पर पहुंचने से बगल में खड़ी गेहूं की फसल बच गई। अधिकारियों के अनुसार आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:56 pm

धमतरी में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश:एक घंटे की बारिश से सड़कों पर भरा पानी, जल निकासी की पोल खुली

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। करीब एक घंटे तक लगातार हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। इधर, नगर निगम ने बरसाती पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए थे, लेकिन पहली ही बारिश में यह व्यवस्था फेल होती नजर आई। कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस बारिश से गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत जरूर मिली। किसानों के लिए बारिश बनी संकट बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। इस समय खेतों में दलहन और तिलहन फसल की कटाई-मिंजाई का कार्य चल रहा है, ऐसे में बारिश से फसलों के खराब होने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने पहले ही जारी किया था अलर्ट गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें ओलावृष्टि, आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी। विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है। कई इलाकों में हल्की, तो कहीं तेज बारिश धमतरी जिले के कुरूद, नगरी, भखारा और मगरलोड में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि धमतरी शहर में तेज बारिश ने जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। कुछ इलाकों में सड़कें एक फीट पानी में डूब गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:56 pm

राशन डीलर चयन में मारपीट और हंगामा:अधिकारियों के सामने दो पक्षों में टकराव, गिनती विवाद पर बैठक रद्द

हाथरस के खेड़ा सुल्तानपुर गांव में राशन डीलर के चयन को लेकर विवाद हो गया। बृहस्पतिवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई।गांव में कुछ दिन पहले उपभोक्ताओं की शिकायत पर अनियमितताएं मिलने के बाद पुराने राशन डीलर को हटा दिया गया था। नए डीलर के चयन के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने खुली बैठक का आयोजन किया। इसके लिए एडीओ आईएसबी भूपेंद्र सिंह और एडीओ पंचायत प्रेम किशोर यादव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।स्वयं सहायता समूह के सक्रिय न होने के कारण गांव के आम लोगों से आवेदन मांगे गए। चयन प्रक्रिया में दो उम्मीदवारों के समर्थक महिला-पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगाकर गिनती शुरू की गई। गिनती के दौरान एक पक्ष ने संख्या पर संदेह जताते हुए दोबारा गिनती की मांग की। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई। इस दौरान वहां मारपीट और हाथापाई शुरू हो गई। पुलिस ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने। अंत में अधिकारियों ने निर्णय सुनाने से इनकार करते हुए बैठक को रद्द कर दिया।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:53 pm

चूरू के अग्रसेन नगर ओवरब्रिज का डिजाइन गलत:सांसद कस्वां ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, कहा- फोरलेन की जगह आधा टू-लेन बना दिया

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में अग्रसेन नगर ओवरब्रिज का मुद्दा उठाया है। यह प्रोजेक्ट रेल मंत्रालय और राज्य सरकार की साझेदारी में बन रहा है। इसमें रेलवे की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सांसद ने बताया कि ओवरब्रिज का डिजाइन नियमों के विपरीत बदला गया है। टेंडर प्रक्रिया के बाद फोरलेन की जगह आधा हिस्सा टू-लेन कर दिया गया है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। पंखा सर्किल से आने वाले यातायात को सीधे ओवरब्रिज से नहीं जोड़ा गया है। वाहनों को संकरे रास्ते से घूमकर जाना होगा। कस्वां ने कहा कि पंखा सर्किल से सीधी एंट्री जरूरी है। रतननगर ओवरब्रिज और अग्रसेन नगर ओवरब्रिज के बीच सिर्फ 50 मीटर की दूरी है। दोनों को एलिवेटेड करके जोड़ा जाना चाहिए। इससे बार-बार उतरने-चढ़ने की समस्या से बचा जा सकेगा। सांसद ने फरवरी में जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया था। चीफ इंजीनियर ब्रिज ने मौके का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट में कमियों को स्वीकार भी किया है। सांसद ने कहा कि भारत सरकार इस विषय में तुरंत संज्ञान ले और राज्य सरकार को निर्देशित करे कि चूरू शहर में निर्माणाधीन अग्रसेन नगर ओवरब्रिज की डिजायनिंग संबंधित खामियों को दूर करे ताकि जनहित में लग रहे बजट का सदुपयोग हो सके।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:53 pm

बालाघाट में कुएं में तेंदुए का शव मिला:कटंगी में लोग बोले- एक-दो दिन पहले गिरा होगा, 4 दिन में दूसरी घटना

बालाघाट के कटंगी क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 7 बजे ग्रामीणों ने जंगल से एक किलोमीटर दूर कुएं में तेंदुए का शव देखा। यह 4 दिनों में कुएं में तेंदुए की मौत का दूसरा मामला है। घटना कटंगी वन परिक्षेत्र के बड़पानी बीट में हुई। किसान नीलकंठ मलेवार के खेत के कुएं में तेंदुए के शव की सूचना गणराज झोड़े ने वन विभाग को दी। स्थानीय निवासी राजेंद्र झोड़े के अनुसार, एक बकरी चरवाहे ने सबसे पहले शव को देखा। शव की स्थिति से अनुमान है कि यह एक-दो दिन पुराना हो सकता है। 29 मार्च को मिला था तेंदुए का शव इससे पहले 29 मार्च को भी एक तेंदुए की मौत कुएं में गिरने से हुई थी। पिछले सवा महीने में क्षेत्र में एक बाघ और दो तेंदुओं की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास अक्सर बाघ, तेंदुए और जंगली सुअर आते हैं। इस कारण वे खेतों से शाम होने से पहले ही लौट जाते हैं। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे सूचना मिलते ही परिक्षेत्र सहायक तिलकचंद देशराज, महकेपार बीटगार्ड दीपक माली और चौकीदार हरिचंद राऊत मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। वन विभाग के अनुसार कल शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम होगा। रात में निगरानी की जाएगी। परिक्षेत्र अधिकारी बाबुलाल चढ्ढार ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है, वह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। मामले में आगे की कार्रवाई शुक्रवार को सुबह ही की जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:53 pm

400 रथों के जुलूस के साथ गणगौर पर्व का समापन:खरगोन में श्रद्धालुओं ने ढोल-ताशों की धुन पर किया नृत्य

खरगोन में गणगौर पर्व के तीसरे दिन का समापन गुरुवार को धूमधाम से हुआ। मानवई में भक्ति और सेवा कार्यक्रम के बाद शाम 6:30 बजे माताजी के 400 से अधिक रथों का भव्य जुलूस निकाला गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-ताशों की धुन पर नृत्य किया और पूरे उत्साह के साथ कुंदा तट तक पहुंचे। ज्वारों की सामूहिक पूजा-अर्चना और विसर्जन कुंदा तट पर सर्वप्रथम ज्वारों की सामूहिक पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने गणगौर माता के प्रतीक रूप में स्थापित ज्वारों को श्रद्धापूर्वक गले लगाया और कुंदा में उनका विसर्जन किया। 6000 से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल गणगौर महोत्सव के समापन समारोह में शहरभर से 6000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। तीन दिवसीय भक्ति और सेवा का यह आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। नर्मदा नदी में भी होगा ज्वारों का विसर्जन माली समाज और भावसार समाज के लोग अपने ज्वारों का विसर्जन नर्मदा नदी में करेंगे। वहीं, कुछ स्थानों पर रथों को बौड़ाकर लाने की परंपरा के चलते शुक्रवार को भी ज्वारों का विसर्जन किया जाएगा। देखिए तस्वीरें-

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:52 pm

राम जन्मोत्सव की तैयारी में मिर्जापुर में निकली बाइक रैली:रेलवे स्टेशन से शुरू होकर 12 प्रमुख स्थानों पर भ्रमण, युवाओं ने लगाए जयकारे

मिर्जापुर में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में 6 अप्रैल से पहले नगर में मोटरसाइकिल जनजागरण यात्रा का आयोजन किया गया। रेलवे स्टेशन परिसर से शुरू हुई यह यात्रा श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के बैनर तले निकाली गई। बड़ी संख्या में युवा धर्म ध्वजा लेकर इस यात्रा में शामिल हुए। प्रभारी प्रांजल सिंह और सह प्रभारी प्रांशु साहू ने अपनी टीम के साथ यात्रा का नेतृत्व किया। यात्रा संगमोहाल, कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरी। मार्ग में लोगों ने पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का स्वागत किया। युवाओं के ललाट पर तिलक और हाथों में धर्म ध्वजा थी। जय श्रीराम के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रदेश की टॉप टेन राम नवमी शोभा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण देना था। शहर में जगह-जगह श्रीराम नवमी की शोभायात्रा के स्वागत के लिए द्वार बनाए जा रहे हैं। यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष विद्या भूषण दुबे, विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ल, सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश तिवारी और अध्यक्ष राज माहेश्वरी समेत कई प्रमुख लोग शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। यात्रा संगमोहाल हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:52 pm

कैथल में वन विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार:सह आरोपी को भी पकड़ा, चार महिलाओं से मांगे 12 हजार रुपए

कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की टीम ने वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हांसी बुटाना लिंक नहर पर गांव करोड़ा में सुखी झाड़ी व लड़कियां काटने आई 4 महिलाओं को विभागीय कार्रवाई का डर दिखाकर 12 हजार रुपए अदा करने की मांग की थी। इस संबंध में महिलाओं ने एसीबी को शिकायत दी गई। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी जयपाल पंसालिया को 6 हजार लेते हुए रंगे हाथ गांव करोड़ा के नजदीक माइनर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सह-आरोपी हरदीप गार्ड को उसके निवास स्थान जाट कॉलोनी कैथल से गिरफ्तार किया गया है। समझौता करने की एवज में मांगे रुपए इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना मिली थी कि जयपाल व हरदीप महिलाओं से रुपयों की मांग कर रहे हैं। वे अपने घरेलू कार्यों के लिए चूल्हा जलाने के लिए लड़कियां इकट्ठी करने नहर पर गई थी। उन्होंने कुछ पेड़ों से एक लड़कियां काट ली और मौके पर दोनों आरोपियों ने उन्हें देख लिया। समझौता करने की एवज में दोनों आरोपियों ने उनसे रुपए की मांग की। इस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:52 pm

भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 का स्वागत:लखनऊ के श्रीराम एकेडमी में 'चलो मनाएं अपना नववर्ष' कार्यक्रम आयोजित हुआ, सम्मानित हुए विद्यार्थी

लखनऊ के श्रीराम एकेडमी, सीतापुर रोड में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 का भव्य स्वागत किया गया। 'चलो मनाएं अपना नव वर्ष' नाम से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय काल गणना से परिचित कराना रहा। विद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता और प्रिंसिपल शुभा मिश्रा की सह अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। डॉ. संदीप अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। शरद तिवारी, मनीष गुप्ता, विनोद राय और अरुणेंद्र श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया डॉ. संदीप अग्रवाल ने योग के महत्व की जानकारी दी। पर्यावरणविद अरुणेंद्र श्रीवास्तव ने छात्रों को प्रकृति संरक्षण का महत्व समझाया। उन्होंने अपनी पुस्तक भी भेंट की। डॉ. संदीप अग्रवाल ने योग के महत्व की जानकारी दी। पुरस्कृत हुए विद्यार्थी कार्यक्रम में नव संवत्सर पर आधारित प्रतियोगिता में राहुल जायसवाल, शाम को, विशेष मिश्रा, आयुष द्विवेदी और शिवांशी शुक्ला को पुरस्कृत किया गया। नवल पांडे और सत्यवत पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया। मंगलमान संयोजक प्रोफेसर रामकुमार तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:51 pm

जबलपुर में औद्योगिक विकास को मिलेगी नई दिशा:लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में नए औद्योगिक क्षेत्र और कलस्टर के लिए भूमि चिन्हांकन पर चर्चा

जबलपुर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की इस बैठक में रिछाई में एमएसई-सीडीपी योजना के तहत बाउंड्रीवॉल और नाली निर्माण, नए औद्योगिक क्षेत्र और कलस्टर के लिए भूमि चिन्हांकन सहित कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में राज्य शासन की कलस्टर योजना पर विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि लघु उद्योग संवर्धन की मासिक बैठक में उद्योग संघों के सदस्य अपनी समस्याएं रखते हैं। साथ ही औद्योगिक विकास के लिए सुझाव भी देते हैं। बैठक में एक्जीबिशन सेंटर, टेक्नॉलॉजी पार्क और फर्नीचर कलस्टर समेत कई नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की गई। नया रेडीमेड गारमेंट कलस्टर और लॉजिस्टिक पार्क भी प्रस्तावित है। उमरिया-डुंगरिया पहुंच मार्ग के सुधार का मुद्दा भी उठा। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के तहत निवेश और सेमी कंडक्टर उद्योग की स्थापना पर भी बात हुई। औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में पानी की आपूर्ति और सिटी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया। कलेक्टर ने सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोजगार, व्यापार और समृद्धि के लिए निवेश और औद्योगीकरण जरूरी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाएं।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:51 pm

पुलिस फर्जी मुठभेड़ का मामला:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, खारिज होने के बाद दोबारा नहीं दाखिल की जा सकती धारा 156 (3) की अर्जी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि एक बार धारा 156 (3)की अर्जी खारिज होने के बाद दुबारा दाखिल नहीं की जा सकती। ऐसी अर्जी पोषणीय नहीं है। इसी के साथ कोर्ट ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश मथुरा व CJM मथुरा के आदेशों 19 मार्च व 18 सितंबर 2024 को अवैध करार देते हुए रद्द कर दिया है और जिला एवं सत्र न्यायाधीश को नये सिरे से पक्षों को सुनकर नियमानुसार पुनरीक्षण अर्जी तय करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव की एकल पीठ ने ब्रह्मपाल सिंह उर्फ ब्रह्म प्रकाश शर्मा व 6 अन्य की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। यह है पूरा मामला याची का कहना था कि शीला देवी ने याचीगण जो गौतमबुद्धनगर में पुलिस थे, उन पर फर्जी मुठभेड़ में उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए सीजेएम मथुरा की अदालत में धारा 156(3) के तहत अर्जी दाखिल की। कहा पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जाय। मजिस्ट्रेट ने अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने दोबारा धारा 156 (3) की अर्जी दाखिल की। विस्तृत आदेश देते हुए मजिस्ट्रेट ने फिर अर्जी खारिज कर दी। जिसके खिलाफ पुनरीक्षण अर्जी सत्र अदालत में दाखिल की गई। सत्र अदालत ने बिना याचीगण को नोटिस दिए एकपक्षीय आदेश से अर्जी स्वीकार करते हुए सीजेएम को धारा 156 (3)की अर्जी फिर से तय करने का आदेश दिया। जिस पर मजिस्ट्रेट ने एसएसपी मथुरा को एफआईआर दर्ज कराकर सीओ रैंक के अधिकारी से विवेचना कराने का आदेश दिया।जिसकी वैधता को चुनौती दी गई थी। याची अधिवक्ता विभु राय का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि धारा 156(3) की अर्जी एक बार खारिज होने के बाद दुबारा दाखिल अर्जी पोषणीय नहीं है। जिसके आधार पर हाईकोर्ट ने सत्र अदालत व सी जे एम के आदेश रद्द कर दिया है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:50 pm

5 चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार:कोटा ग्रामीण बपावर कलां थाना पुलिस ने बाइक गिरोह का पर्दाफाश किया

कोटा ग्रामीण क्षेत्र के बपावर कला थाना इलाके में पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से 5 चुराई गई बाइको को भी बरामद किया है। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि फरियादी देशराज ने अपनी बाइक के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने खेत में काम कर रहे थे जब उनकी बाइक पास में खड़ी थी, लेकिन बाद में वह गायब हो गई। जांच के दौरान पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू की। सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस टीम ने बपावर कलां और मोईकलां क्षेत्रों में अभियानों के जरिए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमे विनोद (20) निवासी न्हाण चोक बपावर कलां, वहीं दूसरा आरोपी सचिन नागर (21), निवासी बड़े मंदिर के पास बपावर कलां को गिरफ्तार किया। पुछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया और पुलिस ने उनके कब्जे से 5 चोरी की बाइको को बरामद किया। ग्रामीण पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:49 pm

कुरुक्षेत्र में गर्लफ्रेंड संग मिलकर दोस्त को हनी-ट्रैप में फंसाया:गर्ल-बॉयफ्रेंड समेत सहेली गिरफ्तार; डरा-धमकाकर 25 हजार ठगे; इंस्टाग्राम से सहेली ने मैसेज किया

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गर्लफ्रेंड की रिश्तेदार के साथ मिलकर दोस्त को हनी ट्रैप में फंसाकर 25 हजार रुपए ठगने के आरोप में CIA ने 2 युवतियों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश पर CIA ने आरोपी रमनजीत कौर निवासी बाबैन को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया, जबकि उसके बॉयफ्रेंड आशीष उर्फ आशु निवासी कसेरला और कीरत को जेल भेज दिया है। इंस्टाग्राम पर मैसेज कर बुलायारतनडेरा निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि वह लेबोरेटरी का काम करता है। 2-3 दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक युवती ने उसे मैसेज कर बॉडी चेकअप कराने की बात कही। इसके बाद युवती ने 1 अप्रैल को शाहाबाद बस स्टैंड पर बुलाया, जहां वह उसे ऑटो में बैठकर एक रेस्तरां में ले गई। बाहर निकलते ही मारपीटकुलदीप के अनुसार, जब वह युवती के साथ रेस्तरांं से बाहर निकला, तो एक कार में आए लोगों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसका पर्स, 25 हजार रुपए और कागजात छीन लिए और मौके से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर थाना शाहाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच CIA-1 को सौंपी। गर्लफ्रेंड और उसकी सहेली की मदद लीCIA-1 इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वारदात की पूरी साजिश आशु ने रची थी। कुलदीप उसका दोस्त था। आशु जानता था कि कुलदीप आसानी से उनके जाल में फंस जाएगा। उसके पास पैसे की कोई कमी भी नहीं है। इसके लिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड रमनजीत और उसकी सहेली कीरत की मदद ली। कीरत ने इंस्टाग्राम पर कुलदीप को मैसेज कर बातचीत शुरू की और फिर शाहाबाद बुलाया। इस मामले में तीन और लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:49 pm

बदबू आई तो पता चला कार में है शव:रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा; 1 अप्रैल की रात अंदर जाते दिखा था युवक

रतलाम में एक कार के अंदर से शव मिला है। गुरुवार शाम स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में आने वाले फ्रीगंज में सूचना मिलने पर लोग एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि शव से बदबू आने पर लोगों को पता लगा। पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंची तो मास्क लगाकर शव को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा। मौके पर रतलाम एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल और थाना प्रभारी स्वराज डाबी फोर्स मौजूद रही। सीसीटीवी फुटेज में दिखा युवककार इसी क्षेत्र के रोशन कुमार वर्मा की है। यह कंडम हालत में पिछले 8-9 माह से रोड किनारे खड़ी थी। वहीं पास एक दुकान में सीसीटीवी लगा था। पुलिस व साइबर टीम ने फुटेज चेक किया।इस पर 1 अप्रैल की रात 3 बजे एक युवक कार का ड्राइवर साइड का गेट खोलते दिखा। गेट खोलने के बाद उसने पास में ही टॉयलेट की। वापस कार के पास आया। ड्राइवर साइड से कार के अंदर गया और गेट लगा लिया। बताया गया कि जिस तरह से युवक सीसीटीवी में दिखा है वह नशे में नजर आ रहा है। पीछे की साइड में लेटा हुआ मिलायुवक का शव कार के पीछे की सीट के नीचे लेटा हुआ मिला है। पुलिस ने 1 अप्रैल के बाद के भी सीसीटीवी फुटेज चेक किए लेकिन युवक एक बार ही कार के अंदर जाता दिखाई दिया। बाहर निकलते हुए नजर नहीं आया। पुलिस को शंका है शराब के नशे में जाकर यह कार में सो गया। चारो तरफ से गेट बंद होने के कारण दम घुटने से मौत की संभावना है। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि अज्ञात लाश मिली है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:48 pm

संगिनी फोरम का होली मिलन समारोह:फूलों की होली के साथ-साथ महिलाओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

जयपुर के मानसरोवर स्थित वंदेमातरम सर्किल के फनबर्ग में संगिनी फोरम जेएसजी मेट्रो का होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत णमोकार महामंत्र के उच्चारण से हुई। समारोह में सभी सदस्य सफेद कुर्ता, टॉप, ब्लू जींस और रंगीन दुपट्टा पहनकर पहुंचे। अध्यक्ष अंबिका सेठी, निवर्तमान अध्यक्ष मैना गंगवाल समेत पदाधिकारियों ने तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में संयोजक यामिनी जैन और मीता जैन ने बंपर हाऊजी खेल को रोचक बनाया । संस्थापक अध्यक्ष दीपिका जैन कोटखावदा के नेतृत्व में सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह दिए गए। सचिव रेखा पाटनी ने सत्र 2023-2025 के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर जेएसजीआईएफ नॉर्दन रीजन की संगिनी फोरम की सत्र 2025-2027 की कोऑर्डिनेटर बनने पर अध्यक्ष अंबिका सेठी का सम्मान किया गया। दोपहर तीन बजे से फनबर्ग में विभिन्न खेल आयोजित किए गए। शाम चार बजे से फूलों की होली, डांस और होली धमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शाम साढ़े छह बजे तक चला।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:46 pm

रामगढ़ पहाड़ से 200 फीट खाई में गिरी बच्ची:बंदरों से डरकर भागी और खाई में गिरी, पैर टूटा, तीन घंटे बाद निकाली गई

सरगुजा जिले के ऐतिहासिक रामगढ़ पहाड़ में परिवार के साथ घूमने गई सात साल की बच्ची बंदरों से डरकर बचने के लिए भागी, जिससे उसका पैर फिसल गया और वह करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बच्ची का पैर टूट गया और उसे अंदरूनी चोटें आई हैं। हादसे के बाद करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को खाई से निकाल लिया गया। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उदयपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। रामगढ़ पहाड़ घूमने आए परिवार के साथ हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर के प्रेमनगर निवासी मिथलेश साहू अपनी पत्नी संतोषी साहू, बेटी नाव्या साहू और रिश्तेदार रामबाई, यशोदा समेत अन्य परिजनों के साथ गुरुवार को रामगढ़ पहाड़ी पर स्थित राम मंदिर दर्शन के लिए आए थे। दर्शन के बाद सभी जानकी तालाब से चंदन कुंड पहुंचे थे। बंदर से बचने भागी नाव्या खाई में गिरी चंदन कुंड से लौटते समय रास्ते में बंदरों ने झपट्टा मारा, तो नाव्या साहू घबराकर बचने के लिए दौड़ी, लेकिन पैर फिसलने से वह 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बन सिंह नेताम, तहसीलदार कमलेश मिरी, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर और रेंजर कमलेश राय की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाई गई नाव्या 200 फीट गहरी खाई में गिरी नाव्या झाड़ियों में फंस गई थी। उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रामगढ़ के बैगा अशोक कुमार वरकड़े रस्सी के सहारे बच्ची तक पहुंचे। उनके साथ पुलिस और वन विभाग की टीम भी रस्से और चैन-पुली लेकर मौके पर पहुंची। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाव्या को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में उसका बायां पैर टूट गया और उसे अंदरूनी चोटें आई हैं। घायल नाव्या को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। रामगढ़ में बंदरों का आतंक, श्रद्धालु दहशत में रामगढ़ में चैत्र नवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाता है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पहाड़ी क्षेत्र में बंदरों की बड़ी संख्या के कारण लोगों में डर बना रहता है। बंदर कई बार श्रद्धालुओं पर झपट्टा मारते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:41 pm

झज्जर में आय वेरिफिकेशन का काम शुरू:47 परिवारों की आय कम की गई, खुद सही आय दर्ज करवा सकते

हरियाणा के झज्जर जिले में प्रशासन की ओर से परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में गलत तरीके से अधिक आय दर्ज करने वाले परिवारों की आय वेरिफिकेशन कर सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि नागरिक खुद ही अपनी आईडी में सही इनकम दर्ज करवाएं। ताकी प्रशासनिक कार्रवाई से आम नागरिक बच सकें। एडीसी सलोनी शर्मा ने बताया कि जिले में उन नागरिकों की आय की जांच की जा रही है, जिन्होंने अपनी आय को गलत रूप से बढ़ा-चढ़ाकर दर्ज करवाया है। यह कार्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी गंभीरता के साथ किया जा रहा है। 47 परिवारों का हुआ सत्यापनएडीसी ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 47 परिवार पहचान पत्रों में घोषित आय का भौतिक सत्यापन पूरा किया गया है, जिसके बाद उनकी आय को कम कर दिया गया है। यह प्रक्रिया भौतिक सत्यापन के आधार पर की जा रही है, जिसमें प्रशासन की टीमें परिवारों के सभी आय स्रोतों का मूल्यांकन कर रही है। वार्षिक आय कम दिखाने वालों पर होगी कार्रवाईएडीसी ने बताया कि कुछ परिवारों ने गलत तरीके से अपनी वार्षिक आय को कम दिखाकर बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाया है। ऐसे परिवारों को चेतावनी दी गई है कि वे स्वयं 20 अप्रैल तक इस श्रेणी से बाहर हो जाएं। ऐसा न करने की स्थिति में उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार के मौजूदा निर्देशों के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि केवल पात्र परिवार ही सरकारी योजनाओं का फायदा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा देगा, बल्कि सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को भी रोकेगा।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:40 pm

वकीलों को 3 महीने के लिए काले कोट से छूट:सफेद शर्ट और काला पैंट में कर सकेंगे पैरवी; स्टेट बार काउंसिल का फैसला

मध्य प्रदेश के सभी जिला अदालतों में वकील 15 अप्रैल 2025 से 15 जुलाई 2025 तक बिना काला कोट पहने पैरवी कर सकेंगे। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्टेट बार काउंसिल ने प्रदेशभर के वकीलों को तीन महीने के लिए काले कोट से छूट देने का निर्णय लिया है। इस अवधि में वकील सफेद शर्ट के साथ काला, सफेद, धारीदार या ग्रे रंग का पैंट पहनकर और एडवोकेट बैंड लगाकर जिला अदालतों और उनके अधीनस्थ न्यायालयों में पैरवी कर सकेंगे। इंदौर अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया कि, भीषण गर्मी को देखते हुए स्टेट बार काउंसिल ने प्रदेशभर के वकीलों को तीन महीने के लिए काले कोट से छूट देने का फैसला किया है। इससे गर्मी से परेशान वकीलों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि, यह छूट केवल जिला और अधीनस्थ न्यायालयों में लागू होगी, जबकि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकीलों को काले कोट में ही पैरवी करनी होगी। काउंसिल के इस फैसले से प्रदेश के करीब एक लाख वकीलों को लाभ मिलेगा।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:40 pm

हनुमानगढ़ के नोहर में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग:हवा के कारण तेजी से फैली, कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी लपटें

हनुमानगढ़ जिले के नोहर में गुरुवार शाम एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे फैक्ट्री के अंदर की सभी मशीनें और टायर जलकर राख हो गई। आग इतनी भयंकर थी की कई किमी दूर से इसकी लपटें दिखाई दी। थाना प्रभारी इश्वरानंद शर्मा ने बताया कि नोहर शहर से करीब एक किमी दूर सोती मार्ग पर दादा टायर फैक्ट्री स्थित है। फैक्ट़्री का मालिक नोहर निवासी नवाबदीन है। गुरुवार शाम को अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद आग तेजी से पूरी फैक्ट्री में फैल गई। इसकी लपटे कई किमी दूर तक दिखाई देने लगी और आसमान में काला गुबार छा गया। तेज हवा के कारण फैलती गई आग सूचना के बाद मौके पर सबसे पहले नोहर से फायर ब्रिगेड पहुंची। साथ ही आसपास के लोगों ने टैंकर के जरिए पानी डालकर आग पर काबू का प्रयास किया, लेकिन नाकामयाब रहे। तेज हवा के कारण आग फैलती गई। इसके बाद भादरा, हनुमानगढ़, रावतसर, पीलीबंगा, ऐलनाबाद और हरियाणा के सिरसा से भी दमकल को बुलाना पड़ा। इन सभी दमकल और टेंकर्स ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक अमित चाचाण, प्रधान सोहन ढिल, एसडीएम पंकज गढवाल, नगर पालिका ईओ बसंत सैनी और थाना प्रभारी ईश्वरानंद मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर और हाथों से हटाए टायरमौके पर मौजूद स्थानीय युवक हुसैन भाटी ने बताया कि आग लगते ही बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच गए और आग पर काबू का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती गई। इसके बाद कई ग्रामीण अपने ट्रैक्टर और लोडर लेकर पहुंचे और आग की लपटों के बीच से बचे हुए टायरों को निकाला। इसके अलावा मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने भी हाथों से टायरों को साइड में किया ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। इसके कारण आग पर जल्दी काबू पाया जा सका। आग से कितना नुकसान हुआ फैक्ट्री मालिक और प्रशासन अभी इसका आकलन कर रहा है। पुराने टायरों पर चढ़ाया जाता है रबड़फैक्ट्री में पुराने टायरों पर रबड़ चढ़ाने का काम किया जाता है। ऐसे में यहां हजारों की संख्या में टायर और रबड़ रखा था। आग के कारण ज्यादातर टायर जल गए। इनमें से करीब एक हजार टायर बाहर निकाल लिए गए। जिस जगह आग लगी है, वह क्षेत्र आबादी एरिया से दूर है। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:39 pm

खाटूश्याम मंदिर में भक्त ने अर्पित की चांदी की चौकी:11 किलो चांदी से 11 लाख रुपए में बनी,मन्नत पूरी होने के बाद सपरिवार पहुंचा बीकानेर का भक्त

विश्वविख्यात सीकर के खाटूश्याम मंदिर में एक भक्त ने 11 किलो चांदी से बनी चांदी की चौकी अर्पित की है। बीकानेर का भक्त आज परिवार के साथ मंदिर में चौकी अर्पित करने के लिए पहुंचा। भक्त ने मन्नत पूरी होने के बाद यह चौकी बाबा के चरणों में अर्पित की है। चौकी अर्पित करने वाले बीकानेर निवासी कमलदीप ने बताया कि वह खाटूश्याम आते रहते हैं। उन्होंने बाबा से एक मन्नत मांगी थी कि वह मन्नत पूरी होने के बाद उन्होंने मंदिर पुजारी से पूछा कि उन्हें मंदिर में 10 किलो चांदी चढ़ानी है। मंदिर के पुजारी गौरी जी के द्वारा चौकी के लिए कहा गया। ऐसे में 11 किलो चांदी से बनी चांदी की चौकी अर्पित की गई है। इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है। बता दें कि सीकर में स्थित खाटूश्याम मंदिर में हर साल लाखों भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। हाल ही में फाल्गुनी मेले के दौरान एक भक्त ने बाबा खाटूश्याम को चांदी से बना रथ अर्पित किया था। जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। इस बार एकादशी पर बाबा ने चांदी के रथ पर ही नगर भ्रमण किया था।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:37 pm

वरुणा-नदी पुल से 50 फीट खाई में गिरा ऑटो:बुजुर्ग की मौत, दो घायल; पोता बोला- टहलने निकले थे दादा जी

वाराणसी के जैतपुरा थानाक्षेत्र के सरैया चौकी अंतर्गत वरुणा नदी पर बने पुराने पुल से 50 फिट नीचे ऑटो रिक्शा गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं उसमे बैठे एक व्यक्ति और ड्राइवर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सरैया से पंचकोशी की तरफ जा रहा ऑटो रिक्शा अचानक अनियंत्रित हुआ और नीचे की तरफ चलता चला गया। जिससे उसमें बैठे दो लोग और ड्राइवर घायल हो गए। घटना की सूचना पर फौरन सरैया चौकी इंचार्ज संदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ऊपर लेकर आये। उसके बाद उन्हें ऑटो से अस्पताल भेजा। जिसमें ऑटो रिक्शा सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग बहाल यादव (82) सरैया के रहने वाले हैं। अचानक खाई में उतर गया ऑटो रिक्शा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- सरैया की तरफ से तेज गति से आ रहा ऑटो-रिक्शा अचनाक अनियंत्रित हो गया और पुराना पुल से पहले बगले से नीचे की तरफ 50 फिट खाई में उतरा गया। इससे उसमें बैठे दो लोग और ड्राइवर घायल हो गया। उनकी चीख पुकार सुनकर लोग उस तरफ दौड़े पर किसी की हिम्मत उन्हें छूने की नहीं हुई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी ने निकाला, भेजवाया अस्पताल घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी सरैया संदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे। संदीप मिश्रा ने बताया- सरैया चौकी से 200 मीटर दूर एक ऑटो रिक्शा बगल से खाई में नीचे उतर गया। इसे ऑटो रिक्शा को आसिफ (30) चला रहा था। चीख पुकार पर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। ऑटो रिक्शा में बहाल यादव (82) और एक अन्य व्यक्ति सवार था। दोनों को ऊपर लाकर ऑटो से अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। बुजुर्ग की हो गई मौत चौकी इंचार्ज ने बताया - अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बहाल यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल को उसके परिजन वहां से लेकर कहीं अन्यत्र चले गए हैं। जानकारी की जा रही है। वहीं आसिफ को हलकी चोट आयी थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। रोज की तरह टहलने निकले थे दादाजी अस्पताल पहुंचे बहाल यादव के पोते प्रियांशु ने बताया- बाबा पहले रिक्शा ट्राली चलवाने का काम करते थे। लेकिन अब सारा काम पिता जी संभाल रहे हैं। वो रोज की तरह टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान कैसे वो ऑटो में पहुंचे यह पता नहीं है। बहाल यादव की तीन बेटियां और एक बेटा है। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:35 pm

निकाय परिसीमन को लेकर उठे विरोध के स्वर:कुम्हारी गांव को बासनी नगर पालिका में शामिल करने का विरोध, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

नगर निकायों व ग्राम पंचायतों के परिसीमन को लेकर समर्थन और विरोध के स्वर लगातार बढ़ रहे हैं। नागौर नगर परिषद की सीमा विस्तार के साथ ही बासनी नगर पालिका का भी परिसीमन किया जाएगा। बासनी नगर पालिका में कुम्हारी गांव को जोड़ने का विरोध होना शुरू हो गया है। कुम्हारी गांव के लोगों ने बासनी नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अधिसूचना संशोधन की मांग की है। कुम्हारी गांव के ग्रामीणों ने बासनी नगरपालिका में शामिल करने के आदेश पर आपत्ति जताते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा कि गांव की अधिकतर जनसंख्या ढाणियों में निवास करती है। बासनी नगरपालिका में शामिल करने से राेजाना छोटे-छोटे कामों के लिए मुख्यालय जाने की परेशानियां बढ़ेंगी, इसलिए परिसीमन का विरोध किया जा रहा है। कुम्हारी के ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मांगे नहीं मानने पर विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:34 pm

90 हजार नशीले कैप्सूल सहित तस्कर गिरफ्तार:पुलिस ने विशेष अभियान के तहत की कार्रवाई, श्रीगंगानगर का रहने वाला है आरोपी

हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने 90 हजार नशीले कैप्सूल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गोलूवाला थाना पुलिस ने एनएच 62 पर कैचियां से सूरतगढ़ मार्ग पर आरोपी को दबोचा। एसपी अरशद अली के निर्देशन में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। थानाधिकारी राकेश सांखला ने बताया कि पुलिस ने श्रीगंगानगर के वार्ड नंबर 28, जिंदल कॉलोनी निवासी राम आधार (58) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच कार्टन में कुल 90 हजार प्रिगाबलिन कैप्सूल (न्यूरो-300) बरामद किए गए। थानाधिकारी राकेश सांखला के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल दरियासिंह, कॉन्स्टेबल विक्रमजीत, भागचंद, मांगीलाल, गुरविंदर सिंह और ओमप्रकाश शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोलूवाला थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:32 pm

विधायक ने प्रभारी मंत्री से एनएचएआई अफसर की शिकायत की:बोले- वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को गलत और झूठा आश्वासन दिया

नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से गुरुवार को सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने एनएचएआई अफसरों की शिकायत की। विधायक विजयपाल ने पत्र लिखकर एनएचआई के अफसरों पर लंबे समय से वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को गलत और झूठा आश्वासन दिए जाने का लिखा। जिससे विधानसभा क्षेत्र की जनता में काफी असंतोष है। गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक के बाद बाहर विधायक विजयपाल सिंह ने एनएचएआई की प्रबन्धक अंजली शर्मा से भी इसी विषय चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमें फोरलेन पर जो रोटरी बनाई जा रही, उसके स्थान पर सर्विस एप्रोच रोड का निर्माण कराएं। ताकि इसका लाभ जनता को मिल सकें। औबेदुल्लागंज बैतूल नेशनल हाईवे पर 11 मुखी हनुमान मंदिर तक फोरलेन 2021 में बना। फोरलेन सनखेड़ा गुर्रा से इटारसी जाने वाले मार्ग को जोड़ता है। जो सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में भी आता है। निर्माण के दौडरान सनखेड़ा से गुर्रा रामपुर मेन रोड पर एक तरफ ही सर्विस रोड बनाई गई। तभी से विधायक राजपूत और ग्रामीण दूसरे तरफ की सर्विस रोड की मांग कर रहे है। एप्रोच रोड बनाये जाने के संबंध में विधायक ने कई पत्र लिखे। अतिरिक्त मुख्य सचिव अजीत केसरी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठकों में भी एप्रोच रोड बनाये जाने की चर्चा हुई है। जिस पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने हर बैठकों में यही आश्वासन दिया गया है कि उक्त प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया गया है और एप्रोच का निर्माण कर दिया जाएगा। लेकिन 17 मार्च के एक पत्र में इनके द्वारा एप्रोच रोड नहीं बनाकर उसके स्थान पर एन्ट्री एग्जिट रैंप (रोटरी) के निर्माण बनाने की बात कही गई। जो कि औचित्यपूर्ण नहीं है। चूंकि इस क्षेत्र से रेत की खदान लगी है और अत्यधिक आवागमन होता है और लगातार दुर्घटनाएं भी होती है, जिसकी चर्चा बैठकों में भी हुई है। इस के क्षेत्र की आम जनता द्वारा सर्विस रोड की मांग की जा रही है। इस मार्ग पर रोटरी बनाये जाने से समस्या का हल नहीं होगा। प्रभारी मंत्री से विधायक ने मांग की कि इटारसी से सनखेड़ा गुर्रा मार्ग पर स्थित 4 लेन के दोनों ओर एप्रोच रोड बनाये के लिए पूर्व में अतिरिक्त मुख्य सचिव भोपाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठकों लिए गए निर्णयों के आधार पर उक्त मार्ग पर रोटरी के स्थान पर सर्विस एप्रोच रोड का निर्माण कराया जाए ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:32 pm

पूर्व-SHO के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया रेप का केस:बोली-डेढ़ साल पहले मुझे जेल भेजा; अलवर में भी कराया था केस दर्ज

भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक महिला ने पूर्व SHO महेंद्र राठी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। महेंद्र राठी उद्योग नगर और कुम्हेर थाने पर SHO के पद पर रहे थे। इस महिला ने करीब डेढ़ साल पहले अलवर में भी महेंद्र राठी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद महेंद्र राठी को सस्पेंड कर दिया गया था। अलवर की रहने वाली महिला ने FIR दर्ज करवाते हुए बताया- महेंद्र राठी साल 2022 में उद्योग नगर थाने में SHO के पद पर तैनात था। एक समन के सिलसिले में उससे मुलाकात हुई थी। उस समय मेरा पति के साथ कोर्ट में केस चल रहा था। जिसे लेकर मैं महेंद्र राठी से मिली थी। SHO मुझसे फोन पर बात करने लगा। कुछ दिनों बाद उसने मैसेज और वीडियो कॉल करना शुरू किया। कहता था- आप बहुत सुंदर हो, मुझे बहुत अच्छी लगती हो। मैंने उसे कोई उत्तर नहीं दिया। नवंबर 2022 में मैं कोर्ट की तारीख पर भरतपुर आई थी। इस दौरान महेंद्र राठी मिला। उसने कहा- तुम भरतपुर आई हो, मुझे क्यों नहीं बताया। तुम घर मत जाना, मुझे तुमसे बात करनी है। दोपहर 3 बजे मैं कोर्ट से बाहर निकली तो महेंद्र राठी बाहर खड़ा मेरा इंतजार कर रहा था। वह मुझे चाय पीने के बहाने अपने सरकारी क्वार्टर पर ले गया। वहां उसने मेरे साथ रेप किया। रेप के बाद बोला- इस बारे में किसी को मत कहना, मैं तुझ से शादी कर लूंगा। इसके बाद वह बरसाना मंदिर ले गया और भगवान के सामने मेरी मांग भर दी। इसके बाद मुझे घर छोड़ दिया। सारी घटना मैंने अपने छोटे भाई को बताई। मैंने भाई ने FIR दर्ज करवाने के लिए कहा लेकिन राठी लगातार शादी की बात बोलता रहा, इसलिए उसके खिलाफ केस नहीं कराया। 18 जनवरी 2023 को महेंद्र राठी मेरे घर आया और सगाई कर ली। इसके बाद वह बार-बार घर आया और कई बार रेप किया। 15 जून 2023 को महेंद्र राठी ने साड़ी दिलाने के बहाने मुझे बुलाया। मैं अपनी बहन को लेकर भरतपुर राठी के सरकारी क्वार्टर पहुंची। जहां उसने हम दोनों बहनों को कमरे में कैद कर लिया। 20 जून 2023 तक उसने हमें कैद रखा। इस दौरान उसने मेरे साथ कई बार रेप किया। महेंद्र राठी बार-बार शादी का झांसा देकर तारीख बदलता रहा। कुछ दिन बाद उसका उद्योग नगर थाने से ट्रांसफर हो गया। उसने मेरा और मेरे भाई का बैंक अकाउंट नंबर ले लिया और कहा कि मैं कुछ पैसे इन अकाउंट में डलवाउंगा। यह पैसे मुझे उच्च अधिकारियों को देने हैं। महेंद्र राठी ने मुझे और मेरे परिवार को फंसाने के लिए यह चाल चली और कुछ दिन बाद शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने साजिश कर मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया और मुझे और मेरे परिजन को जेल भिजवा दिया। तब से मैं जेल में बंद थी। अब जमानत होने के बाद महेंद्र राठी के खिलाफ FIR करवाई है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:30 pm

ग्रीष्मावकाश पर 3 जोड़ी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी:चैन्नई, कोयम्बटूर व इरोड तक की आवागमन के लिए यात्रियों को उपलब्ध हो पाएंगी अतिरिक्त सीटें

ग्रीष्मावकाश के दौरान संभावित यात्रिभार को देखते हुए ट्रेनों में सफर करने के इच्छुक लोगों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो सके, इसके लिए रेलवे द्वारा चैन्नई, कोयब्टूर और इरोड तक के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि इनमें 06157/06158, चैन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल, 06181/06182, कोयम्बटूर-भगत की कोठी (जोधपुर)-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल, 06097/06098, ईरोड-बाडमेर-ईरोड सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल संचालित की जा रही है। चैन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 06157, चैन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक (13 ट्रिप) करेगी। जो, चैन्नई से प्रत्येक बुधवार को 19:45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 06158 भगत की कोठी (जोधपुर)- चैन्नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 5 जुलाई तक (13 ट्रिप) करेगी। जो, भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 5:30 बजे रवाना होकर रविवार को 23:15 बजे चैन्नई पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग में सूलूरूपेटा, गुडूर, नेल्लूर, औंगोल, बिजयवाडा, खम्मम, वरंगल, बल्लारषाह, चन्द्रपुर, वर्धा जं., धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मल्कापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, साबरमती, हेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड कोच सहित कुल 21 डिब्बे होंगे। कोयम्बटूर-भगत की कोठी (जोधपुर)-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 06181 कोयम्बटूर-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 3 जुलाई तक (13 ट्रिप) करेगी। जो, कोयम्बटूर से प्रत्येक गुरूवार को 2:30 बजे रवाना होकर शनिवार को 12:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06182 भगत की कोठी-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल रेल 13 अप्रैल से 6 जुलाई तक (13 ट्रिप) करेगी। जो, भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार को 23:00 बजे रवाना होकर बुधवार को 9:30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में तिरूप्पूर, ईरोड, सेलम, जोलारपेटटै, काटपाडी, रेणिगुंटा, कडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती, डोन, कर्नूलु सिटी, महबूबनगर, काचीगुडा, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्णा जं., हिंगोली, वाशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, साबरमती, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड, भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनोमी, 1 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 पॉवर कार कोच सहित कुल 18 डिब्बे होगे। ईरोड-बाडमेर-ईरोड सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 06097 ईरोड-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेल 8 अप्रैल से 10 जून तक (10 ट्रिप) करेगी। जो, ईरोड से प्रत्येक मंगलवार को 6:20 बजे रवाना होकर गुरूवार को 4:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 06098 बाडमेर-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल रेल 11 अप्रैल से 13 जून तक (10 ट्रिप) करेगी। बाड़मेर से प्रत्येक शुक्रवार को 22:50 बजे रवाना होकर रविवार को 20:15 बजे ईरोड पहुंचेगी। यह रेल मार्ग में तिरूप्पूर, पोत्तनूर, पालक्काड, षोरणूर जं., तिरूर, कोषिक्कोड, कण्णूर, कासरगोड, मंगलुरू जं., उडुपि, कुंदापुरा, बैन्दूर मूकांबिका रोड, भटकल, मुर्डेष्वर, कुमटा, गोकर्ण रोड, अकोला, कारवार, मडगांव जं., करमली, थिविम, सावंतवाडी रोड, कुडाल, कणकवली, वैभववाडी रोड, राजापुर रोड, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलून, खेड, माणगांव, रोहा, पनवेल, बसई रोड, पालघर, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, नडियाद, साबरमती, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड , भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी, बलोतरा व बायतू स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 2 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी तथा 2 गार्ड कोच सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:28 pm

कानपुर कोर्ट ने फर्जी एनकांउटर में दो को बरी किया:इंस्पेक्टर समेत पुलिस टीम पर FIR के आदेश;कोर्ट ने कहा-मालखाने से तमंचा निकाल बरामदगी दिखाई

मुठभेड़ को लेकर जहां पुलिस और सरकार पर तमाम गंभीर सवाल खड़े होते हैं, इसी बीच कानपुर कोर्ट ने एक फर्जी एनकांउटर के मामले में आरोपियों को बरी कर दिया। इतना ही नहीं फर्जी एनकाउंटर करने वाली नजीराबाद पुलिस टीम पर कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के साथ 3 माह में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। यह था मामला… 21 अक्टूबर 2020 को तत्कालीन नजीराबाद इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह, दरोगा सुरजीत सिंह, हमराह मुकुंद पटेल, हेड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार व चालक कांस्टेबल अमित कुमार के साथ मरियमपुर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान काकादेव की ओर से आ रही बाइक को उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार दो युवक मरियमपुर अस्पताल की ओर भागने लगे। अर्मापुर केंद्रीय विद्यालय के पास पुलिस ने घेरा उन्होंने पीछा किया तो बाइक सवार युवक विजय नगर चौराहे से मुड़ कर अर्मापुर इस्टेट की ओर भागने लगे। इस दौरान वायरलेस पर उन्होंने सूचना दी, तभी अर्मापुर इस्टेट गेट के पास वाहन तत्कालीन अर्मापुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा खड़े थे, जिनको देख कर युवकों ने अर्मापुर इस्टेट गेट के अंदर बाइक मोड़ दी। 500 मीटर दूर तक पीछा करने पर पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय के सामने चौराहे पर घेर लिया। अर्मापुर थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट सरेंडर करने की बात कहने पर युवकों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों युवकों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम इंद्रा नगर कच्ची बस्ती निवासी अमित व कुंदन बताया था। तत्कालीन इंस्पेक्टर नजीराबाद ज्ञान सिंह ने अर्मापुर थाने में आरोपियों के खिलाफ अर्मापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा था। कोर्ट में पेश में हुए थे 10 गवाह मामला एडीजे–21 विनय सिंह की कोर्ट में ट्रायल पर था। अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में 10 गवाह पेश किए गए। ट्रायल के दौरान इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने कोर्ट में बताया कि आरोपियों ने अर्मापुर थाना प्रभारी की पीठ पर फायर किया। साथ ही जिस स्कूल के पास पुलिस ने घटना का जिक्र किया, वहां कैंपस में गार्ड के साथ शिक्षक भी रहते हैं। चौराहे का सीसीटीवी फुटेज पेश करने में फेल रही पुलिस पुलिस किसी गार्ड व शिक्षक की कोर्ट में गवाही कराने में फेल हुई, साथ ही घटना का कोई स्वतंत्र गवाह भी पेश नहीं कर सकी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट में दलील दी कि अगर कोई पुलिसकर्मी आरोपियों का पीछा कर रहा है, तो आरोपी सीने में फायर करेगा, न कि पीठ पर। साथ ही कहा कि पुलिस ने मरियमपुर चौराहे से आरोपियों के भागने की बात कही, जबकि चौराहा सीसीटीवी कैमरों से लैस है, चौराहे के सीसीटीवी भी पुलिस कोर्ट में नहीं पेश कर सकी। कोर्ट ने कहा-पूरा घटनाक्रम संदिग्ध बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट में बताया कि घटना में कोई भी स्वतंत्र गवाह नहीं है, सभी गवाह पुलिस के हैं। वहीं फायरिंग के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई, इसके साथ ही पुलिस के वाहनों में किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पाई गई। तमाम दलीलों के बाद कोर्ट ने कहा कि पूरा घटनाक्रम संदिग्ध है, जो आरोपियों को गलत फंसाने जाने की ओर संकेत कर रहा है। उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश कोर्ट ने आरोपियों को बरी करते हुए कहा कि पुलिस टीम ने मालखाने से अवैध तमंचा निकाल कर आरोपियों के पास से बरामदगी दिखा कर फर्जी मुकदमा दाखिल किया है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। साथ की पुलिस कमिश्नर को नजीराबाद पुलिस टीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन माह में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:22 pm

तलवाड़ा जैन मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:गुजरात से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस; कई वारदात खुलने की उम्मीद

बांसवाड़ा जिले में तलवाड़ा कस्बे के जैन मंदिर में चोरी के आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात से गिरफ्तार कर लाई है। सीआई बुधाराम विश्नोई ने बताया-13 जनवरी 2025 की रात 12 बजे तीन लोगों ने संभवनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में ताले तोड़े थे। आरोपियों ने सबसे पहले श्री शान्तिनाथ मन्दिर में गेट का ताला तोड़ा। वहां से दो चांदी के छत्र चुराए। दान पेटी तोड़कर लगभग एक लाख रुपए ले गए। इसके बाद भगवान महावीर स्वामी के जिनालय में पहुंचकर ताला तोड़ा। दो चांदी के छत्र एवं दान पेटी तोड़कर लगभग एक लाख रुपए चुराए। इसके बाद मन्दिर के चारों ओर बनी चौबीसी में से चांदी के 28 छत्र, सोलह चांदी के प्रातिहार्य एवं दो चांदी के कलश चुराकर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। परम्परागत पुलिसिंग को अपनाते हुए मुखबिर तैयार कर उनसे लगातार सम्पर्क किया। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। जानकारी मिली कि आरोपी गुजरात के दाहोद जिले के हो सकते हैं। इस पर टीम को दाहोद भेजा गया। वहां फुटेज के आधार पर राजेश उर्फ राजू पुत्र लाला भाई भाभोर निवासी मातवा पुलिस थाना जेसावाड़ा जिला दाहोद को डिटेन कर पूछताछ की। राजेश ने अपने भाई विनोद और शैलेश के साथ मिलकर चोरी की वारदात की थी। राजेश को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर गुजरात से लाई। जिसे 7अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:21 pm

नूंह में दो पक्षों के झगड़े में 29 पर FIR:ईद पर दो पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष, 20 लोग हुए थे घायल

हरियाणा के नूंह जिले के तिरवाड़ा गांव में ईद की नमाज के बाद दो पक्षों के बीच हुए झगडे के मामले में बिछोर थाना पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष के 29 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले में अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस झगड़े में दोनों पक्षों के करीब 20 लोगों को चोटें आई थी। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे। लोगों को झगड़ा करने के लिए एक गेहूं का खेत मिल गया था, जिसमें दोनों पक्षों ने खुलकर एक दूसरे पर लाठियां बरसाई। इसके बाद इस झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसने जमकर सुर्खियां बटोरी। पुलिस को दी शिकायत में जमालुद्दीन निवासी तिरवाडा ने बताया कि आरोपियों ने कुछ दिनों पहले उसके भतीजे साजिद के साथ मारपीट व लूटपाट की थी, जिसका मुकदमा बिछोर थाना में दर्ज है। इसके कारण आरोपी उनसे रंजिश रखते है। 31 मार्च की सुबह जब वो और उसके परिवार के साजिद, खुर्शीद, ईशा, जिलशाद, नूर मोहम्मद, इम्तियाज, शहबाज, रहीश असमीन व सुबान ईइ की नमाम पढ़कर इदगाह से खेतों मे बने अपने घर जा रहे थे। तभी मदरसे के पास पहले से ही साजबाज होकर लाठी, डंडा, सरिया, फरशा से लैस इरशाद, सरफू, आमिन,सददाम, इरफान, सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें उनके परिवार के 9 लोगों को चोटें आई। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी जेब से 11 हजार 670 रुपए लूट लिए। झगडे का शोर सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया। पुलिस दूसरे पक्ष की शिकायत पर जांच में जुटी एक पक्ष की शिकायत पर 29 नामजद लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों ओर से शिकायत मिली थी। दूसरे पक्ष की शिकायत की जांच की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति का माहौल है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:21 pm

इंदौर बावड़ी हादसा: 36 मौतें, दोनों आरोपी बरी:कोर्ट ने कहा-निगम के जिम्मेदारों को भी आरोपी बनाना चाहिए था, ऐसा नहीं किया गया

इंदौर के चर्चित बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत के मामले में जिला कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बरी कर दिया। विडंबना यह रही कि पुलिस ने इतने गंभीर मामले की जांच सही तरीके से नहीं की। कोर्ट ने अपने फैसले में टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस को नगर निगम के जिम्मेदारों को भी आरोपी बनाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वहीं, गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ भी अपराध साबित नहीं हो सका। इस मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम पिता गोकुलदास गालानी और सचिव मुरली पिता टेउमल के खिलाफ 36 लोगों की मौत के मामले में गैरइरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें 22 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। तब से दोनों ही जेल में हैं। आरोपियों के एडवोकेट राघवेंद्र सिंह बैस ने बताया कि, मामले की मजिस्ट्रियल जांच हुई थी। इसके बाद पुलिस ने चालान पेश किया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने सिर्फ ट्रस्ट के इन दोनों पदाधिकारियों को ही आरोपी बनाया जबकि नगर निगम के जोन से संबंधित जिम्मेदारों को आरोपी ही नहीं बनाया। मामले में 33 लोगों की गवाही हुई। इसमें सामने आया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव की इसमें कोई लापरवाही नहीं है। कोर्ट ने विवेचना अधिकारियों और निगम अधिकारियों की लापरवाही को लेकर टिप्पणी की है। केस में पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की। केस में ट्रस्ट के लोगों की लापरवाही इसलिए नहीं मानी क्योंकि उन्हें जानकारी ही नहीं थी कि वहां बावड़ी है। ट्रस्ट का घटना से कोई लेना-देना ही नहीं था। घटना रामनवमी के दिन हुई थी। इस दिन ट्रस्ट का वहां कोई आयोजन नहीं था। वहां त्योहार के कारण पूजा-पाठ थी। तीन दिन में पेश कर दिया था चालान मंदिर की बावड़ी धंसी, 36 लोगों की गई थी जान 30 मार्च 2023 को रामनवमी के दिन सपना संगीता रोड स्थित बेलेश्वर मंदिर में माता जी के सामने हवन कराया जा रहा था। माता जी की मूर्ति जहां पर विराजमान थीं। उसके ठीक सामने ही हवन किया जाना था। यहां पर स्लैब डालकर बावड़ी को बंद किया गया था। हवन कुंड की गर्मी और लोगों की भीड़ से स्लैब टूट गया। लोग बावड़ी के अंदर गिर गए। कई लोग सीढ़ियों और रस्सियों के सहारे बाहर निकाल लिए गए। लेकिन, बावड़ी में पानी और कीचड़ था जिसमें फंसकर 36 लोगों की जान चली गई। सेना की मदद से 24 घंटे चले अभियान के दौरान शव निकाले जा सके थे। बावड़ी में 10-15 फीट गंदा पानी था। यहां कीचड़, बदबू थी। देर रात को रहवासियों ने बताया कि 23-24 लोग नहीं मिल रहे हैं। फिर सुबह 4.30 बजे तक 35 शव निकले। अंतिम शव 31 मार्च को सुबह साढ़े ग्यारह बजे निकला जो सुनील सोलंकी का था। वे वहां लोगों के बचाने में लगे थे। इसके बाद बावड़ी को सील कर दिया गया। बावड़ी करीब 60 फीट गहरी थी। बता दें कि घटना करीब 11.45 बजे हुई। कलेक्टर और पुलिस आयुक्त मौके पर 12.15 बजे पहुंच गए थे। वहीं, एसडीआरफ को 12 बजकर 2 मिनट पर सूचना दी गई। वह भी 12.15 बजे मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू हुआ। शाम 6 बजे को एनडीआरएफ की टीम आई और रात 9 बजे महू से आर्मी भी आ गई थी।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:19 pm

गुना में जिला बार काउंसिल का शपथ ग्रहण समारोह:अध्यक्ष का वादा: पूरी बार को साथ लेकर करेंगे बेहतर काम; न्यायाधीश को किया पंच प्रणाम

गुना में नवनिर्वाचित जिला बार काउंसिल का शपथ ग्रहण समारोह कोर्ट परिसर में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश और विशेष अतिथि कलेक्टर व एसपी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूपनारायण सोलंकी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि पूरी बार को साथ लेकर बेहतर काम करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पंच प्रणाम किया। कार्यक्रम में अतिथियों और नवनिर्वाचित बार के सदस्यों का स्वागत किया गया। सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ली। इस दौरान पुरानी कार्यकारिणी को भी सम्मानित किया गया। जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा, राज्य अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता, कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल, SP संजीव कुमार सिंहा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूपनारायण सोलंकी, सचिव श्यामसुंदर लिटौरिया, निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद रघुवंशी। चुनाव अधिकारी विवेक विजयवर्गीय मंचासीन रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने कहा कि आज वह अधिवक्ताओं की सहनशीलता को देख रहे हैं। कोर्ट रूम में तो हमेशा अधिवक्ता जिरह करते हैं और जज सुनते हैं। आज यहां अधिवक्ताओं ने अतिथियों के विचारों को सुना है। उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। कार्यक्रम को कलेक्टर, एसपी ने भी संबोधित किया।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:19 pm

बीजेपी प्रभारी बोले- हमारी कई योजनाओं के 70% लाभार्थी मुस्लिम:पीएम मोदी ने कहा था- मुसलमानों के विकास के बिना विकसित भारत कैसे बनेगा?

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने राज्यसभा में वक्फ बिल पर बहस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री का नजरिया कभी हिंदु मुस्लिम करने का नहीं रहा। हमारी कई योजनाओं के 31 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक लाभार्थी मुस्लिम हैं। पीएम ने सभी सांसदों को विकास कामों में हिंदू मुसलमान में भेदभाव से दूर रहने को कहा था। अग्रवाल ने कहा- मेरी पार्टी की बैठक थी, मुझे बताना नहीं चाहिए। लोकसभा चुनावों से छह महीने पहले प्रधानमंत्री बालयोगी सभागार में बीजेपी सांसदों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने हमसे क्या कहा? उन्होंने कहा लोग कहते हैं मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते। यह गलत है, देते हैं। अगर मान लिया जाए नहीं देते हैं तो इसका मतलब क्या है, क्या वो देश के नागरिक नहीं है? क्या उनके काम नहीं होने चाहिए? क्या उनका विकास नहीं होना चाहिए? उन्होंने (पीएम मोदी) सांसदों से मीटिंग में कहा था कि अपने काम को करते समय कभी हिंदू और मुसलमान ने भेद मत करना। विकास की धारा सभी समाजों में समान रूप से पहुंचनी चाहिए। अग्रवाल ने कहा- पीएम ने दूसरी बात यह कही कि मैं 2047 में विकसित भारत का सपना दिखाता हूं। क्या देश की आबादी का हिस्सा 20% मुसलमान पिछड़ा रह जाएगा तो क्या भारत के विकास का सपना पूरा होगा? नहीं। भारत के विकास का मतलब है, 20% मुसलमान के विकास की भी योजना बनानी है। यह कल्पना प्रधानमंत्री लेकर चल सकते हैं। पीएम रोजगार गारंटी योजना के 70% लाभार्थी मुस्लिम हैं राधा मोहनदास अग्रवाल ने कहा- नरेंद्र मोदी 2014 में जब प्रधानमंत्री बने थे तब उनका नजरिया हिंदू मुस्लिम भेद का नहीं था, उनका सिर्फ एक नजरिया होता था गरीब और अमीर। हम जनधन योजना लेकर आए, उसमें 42% लाभार्थी मुस्लिम थे। प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर आए, इसमें 31% लाभार्थी मुस्लिम थे। हमारी उज्ज्वला योजना में 37% लाभार्थी मुस्लिम थे, मुद्रा योजना में 36%, स्किल इंडिया में 22.7% और प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना में 70% से अधिक लाभार्थी मुस्लिम हैं। पीएफआई, एसडीपीआई जैसे संगठनों ने राजस्थान में पर्चे बंटवाएं अग्रवाल ने कहा- गृह मंत्री ने जैसे ही वक्फ बिल की घोषणा की, पूरे देश में तूफान आ गया। कानून सामने नहीं आया और विरोध शुरू हो गया। मुसलमानों को बहकाया गया कि तुम्हारी मस्जिद पर कब्जा कर लिया जाएगा। दरगाह कब्जा कर लेंगे। तुम्हारे कब्रिस्तान कब्जा कर ले जाएंगे। पीएफआई के सहयोगी संगठन एसडीपीआई ने राजस्थान तक में पर्चे बंटवाएं हैं, जहां वो सबसे कमजोर है। पर्चों में बताया जा रहा है कि वक्फ कानून आ गया तो मस्जिदों पर भाजपा सरकार कब्जा कर लेगी। आखिर क्यों ये लोग भूल गए नरेंद्र मोदी किसी और मिट्टी के बने हैं। आपके विरोध से डरने वाले नहीं हैं। आप चाहे जितना विरोध करें, वो मजबूती के साथ एक आम गरीब, एक दलित, अनाथ औरत तलाकशुदा महिला के हक के लिए खड़े रहेंगे। मुसलमानों के विकास के लिए मुस्लिम संगठनों की भी भागीदारी हो अग्रवाल ने कहा- आजादी के 75 साल में इस कल्पना को लेकर कोई नहीं आया था। तीसरी बात उन्होंने कही थी कि सरकार के स्तर पर आम मुसलमान के जीवन की बेहतरी के लिए जो कर सकते हैं, वो करने का प्रयास करेंगे। मुस्लिम सामाजिक संस्थाओं का भी रोल होना चाहिए। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमात ए इस्लामी सहित जितने भी संगठन हैं, उनकी भूमिका भी होनी चाहिए। अग्रवाल ने कहा- वक्फ की संपत्तियों का बेहतर उपयोग कर लिया तो आम मुस्लिम का जीवन बेहतर होगा। इनके ऊपर जो कब्जा करके बैठे हुए हैं। उन कब्जेदारों को हटा दिया तो स्वाभाविक रूप से यह संपत्ति पूरे भारत के मुसलमानों के विकास में काम आएगी। उसका इस्तेमाल गरीब मुसलमान के जीवन की बेहतरी के लिए होगा।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:18 pm

दो रेलगाड़ियों में फेरबदल:सात से 18 अप्रैल तक देपालसर नहीं रुकेगी रेवाड़ी-बीकानेर एक्सप्रेस

सुगम रेल संचालन व यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल सेवाएं देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी। ऐसे में कुछ गाड़ियों का समय व रूट बदला जा रहा है। रेलवे के अनुसार बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित मोलीसर-चूरू स्टेशनों के मध्य देपालसर स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:17 pm

आईजीजेएस जयपुर में 28 देशों के व्यापारियों का जमावड़ा:180 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार पहुंचे, 62 स्टॉल पर दिखी भारतीय ज्वैलरी की चमक

जयपुर में रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने इंटरनेशनल जेम एंड ज्वैलरी शो का चौथा संस्करण शुरू किया है। यह शो 3 से 5 अप्रैल तक नोवोटेल, जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में चलेगा। इस प्रदर्शनी में 62 स्टॉलों पर 50 से अधिक कंपनियां अपनी ज्वैलरी प्रदर्शित कर रही हैं। अमेरिका, यूके, यूरोप, रूस और सीआईएस क्षेत्र से 180 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खरीदार शामिल हुए हैं। यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिकी प्रशासन ने भारतीय निर्यात पर 27% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। शो का उद्घाटन सेवानिवृत्त मेजर जनरल अनुज माथुर समेत कई गणमान्य लोगों ने किया। इनमें राजस्थान सरकार की संयुक्त आयुक्त शिल्पी आर पुरोहित और जीजेईपीसी के उपाध्यक्ष शौनक पारिख भी शामिल थे। वहीं, लैटिन अमेरिका की समन्वयक अली पास्तोरीनी ने कहा- यह चुनौतीपूर्ण समय है, लेकिन एकजुटता ही सफलता की कुंजी है। भारत को केवल अमेरिका पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि लैटिन अमेरिका जैसे नए बाजारों की संभावनाओं को भी तलाशना चाहिए। शौनक पारिख अमेरिकी प्रशासन द्वारा लगाए गए 27% टैरिफ पर बोले- यह टैरिफ हमारे लिए चुनौती और अवसर दोनों प्रस्तुत करता है जीजेईपीसी के उपाध्यक्ष शौनक पारिख ने कहा कि यह बी2बी शो व्यापारिक साझेदारी को बढ़ावा देता है। जयपुर अपने कारीगरों और शिल्प कौशल के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यह शो वैश्विक खरीदारों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बन गया है। इस आयोजन का लॉजिस्टिक्स पार्टनर सिक्योर है। बेहतरीन रत्न और आभूषण संग्रह को प्रदर्शित करता है, जिससे जयपुर को आभूषण उद्योग में नवाचार और उत्कृष्टता के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके।” इस अवसर पर, शौनक पारिख ने अमेरिकी प्रशासन द्वारा लगाए गए 27% टैरिफ पर भी अपने विचार व्यक्त किया, जो भारतीय रत्न और आभूषण निर्यात को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने अमेरिका से आग्रह किया कि वह भारत और अमेरिका के बीच दीर्घकालिक व्यापार साझेदारी की भावना को बनाए रखे, जो आपसी सम्मान और साझा आर्थिक हितों पर आधारित है। उन्होंने कहा- यह टैरिफ हमारे लिए चुनौती और अवसर दोनों प्रस्तुत करता है। अल्पावधि में, यह भारत के अमेरिका को होने वाले 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात को बनाए रखने में कठिनाइयां पैदा कर सकता है। दीर्घावधि में, यह वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को नया रूप दे सकता है। उन्होंने आगे कहा- हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को आगे बढ़ाया जाए, क्योंकि यह टैरिफ से जुड़ी समस्याओं को हल करने और इस क्षेत्र के दीर्घकालिक हितों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगा। जीजेईपीसी के समन्वयक जेरेमी कीट ने कहा- हम एक लगातार विकसित हो रहे आभूषण उद्योग में हैं, जहां डिज़ाइन और मांग बदलती रहती है। खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं के बीच सहयोग से ही नवाचार संभव है। 11 से 30 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होने वाला 'इंडिया रफ जेमस्टोन सोर्सिंग शो' इस क्षेत्र में रफ स्टोन की आपूर्ति बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा जयपुर के रत्न आभूषण क्षेत्र पर बात करते हुए शौनक पारिख ने कहा- जीजेईपीसी इसे वैश्विक स्तर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि परिषद जयपुर में एक स्पेशल नोटिफाइड ज़ोन स्थापित करने के लिए सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही है ताकि माइनर्स के साथ सीधे रफ स्टोन की आपूर्ति हो सके। यह पहल भारत डायमंड बोर्स और सूरत डायमंड बोर्स के सफल मॉडल की तर्ज पर होगी। उन्होंने बताया- इसके अलावा, 11 से 30 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होने वाला 'इंडिया रफ जेमस्टोन सोर्सिंग शो' इस क्षेत्र में रफ स्टोन की आपूर्ति बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा। ये रणनीतिक प्रयास जयपुर को रत्न निर्माण और आभूषण निर्यात के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेंगे। जीजेईपीसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष (राजस्थान) योगेंद्र गर्ग ने कहा- जयपुर जेम बोर्स को जीजेईपीसी ने जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन और राजस्थान सरकार के सहयोग से विकसित किया है। 43,828 वर्ग मीटर में फैला यह विश्वस्तरीय केंद्र न केवल निर्यात को बढ़ावा देगा बल्कि 60,000 नौकरियां सृजित करेगा, जिससे जयपुर वैश्विक स्तर पर रत्न और आभूषण का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:16 pm

मऊगंज में कोरेक्स कफ सिरप की बिक्री पर रोक:अब केवल डॉक्टर के नए प्रिस्क्रिप्शन पर ही मिलेगी दवा

मऊगंज के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जिले में कोरेक्स कफ सिरप की बिक्री को लेकर कड़ा निर्णय लिया है। अब यह दवा केवल पंजीकृत चिकित्सक के नए प्रिस्क्रिप्शन पर ही बेची जा सकेगी। कलेक्टर के संज्ञान में आया है कि कम उम्र के बच्चे और युवा इस कफ सिरप का नशे के रूप में दुरुपयोग कर रहे हैं। बाजार में आसानी से उपलब्धता के कारण इसका गलत इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। इस दवा के दुरुपयोग से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। नशे की लत के कारण युवाओं के अपराध की ओर जाने की आशंका भी बनी हुई है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रशासन इस आदेश का प्रचार-प्रसार स्थानीय समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से करेगा।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:15 pm

जनप्रतिनिधि-अधिकारी समन्वय से करें पानी का प्रबंध: चौधरी:बैठक में योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग पर दिया जोर

बारां में पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने गुरुवार को एक दिवसीय दौरा किया। मिनी सचिवालय सभागार में बारां और झालावाड़ जिलों की पेयजल व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने जिले में पानी की समस्या से निपटने के लिए विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से बचने के लिए विभाग को पूरी तत्परता से काम करने के निर्देश दिए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि आने वाली गर्मी में पेयजल की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। विभाग की योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग पर जोर दिया गया। साथ ही पानी की आपूर्ति में किसी तरह की बाधा न आए, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। कन्हैयालाल चौधरी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का फीडबैक महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से परिचित होते हैं। उन्होंने विभाग और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया। मंत्री ने कहा कि इस समन्वय से पेयजल व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकता है। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बैठक के अंत में अधिकारियों से यह स्पष्ट किया कि वे गर्मी के मौसम के मद्देनजर हर तैयारियों की समीक्षा करें और कोई भी कमी न छोड़ें, ताकि लोगों को पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान मीटिंग में कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज विधायक ललित मीणा, अंता विधायक कंवर लाल मीणा समेत कई जनप्रतिनिधि व विभाग के अधिकारी आदि लोग मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:14 pm

संबल योजना में सहायता राशि देने बाबू ने रिश्वत मांगी:पीड़ित बोला- मजबूरी में 10 हजार दिए, सचिव ने भी कन्या विवाह का फॉर्म रोका

आलीराजपुर में मेघनगर जनपद पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। ग्राम बांडीसेरा के निवासी संजय भुरिया ने जनपद पंचायत के बाबू पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मेरे पिता लालसिंह भुरिया की पिछले साल कैंसर से मृत्यु हो गई थी। लालसिंह संबल योजना में पंजीकृत थे। योजना के तहत उनके परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राशि मिलनी थी। जनपद के बाबू ने यह राशि स्वीकृत करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। परिवार को मजबूरन रिश्वत देनी पड़ी। सचिव ने भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मांगी रिश्वत इसी परिवार के साथ दूसरा मामला भी सामने आया है। संजय की बहन का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का फॉर्म ग्राम पंचायत सचिव ने आगे नहीं बढ़ाया। सचिव ने इसके लिए भी 10 हजार रुपए की मांग की। रिश्वत न देने पर उनकी बहन को योजना का लाभ नहीं मिला। जनपद के सीईओ ने मामले में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। आदिवासी बहुल क्षेत्र झाबुआ में इस तरह के भ्रष्टाचार से गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जनपद के बाबू से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:12 pm

सीहोर में प्रबंध संचालक ने की छापेमारी:रेस्टोरेंट में मीटर खराब मिलने पर जेई पर कार्रवाई, मीटर रीडर की नौकरी गई

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने सीहोर में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने अम्लाहा वितरण केंद्र के अंतर्गत कई घरेलू और व्यवसायिक कनेक्शनों की जांच की। हाईवे किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में अस्थाई कनेक्शन का मीटर खराब मिला। इस मामले में वितरण केन्द्र अम्लाहा के जूनियर इंजीनियर सत्येन्द्र सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही एक मीटर रीडर को नौकरी से निकालकर ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। सिंघल ने अम्लाहा कस्बे का दौरा किया। उन्होंने घरेलू उपभोक्ताओं के घरों और दुकानों में लगे बिजली कनेक्शनों की जांच की। कुछ कनेक्शनों में अनियमितता मिलने पर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। कई घरों में मिली यही स्थितिधामंदा गांव में भी निरीक्षण किया गया। यहां ज्यादातर घरों और दुकानों में बिना मीटर के सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। प्रबंध संचालक ने दोषियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। अधिकारियों को बिजली की चोरी रोकने के निर्देश दिए गए। साथ ही जहां कनेक्शन नहीं हैं, वहां नियमानुसार नए कनेक्शन देने को कहा। निरीक्षण के दौरान निदेशक सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक अमृतपाल सिंह, महाप्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा और उप महाप्रबंधक अमित राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:09 pm

9 राशन की दुकानों के लाइसेंस जारी:लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता से अटक गए थे, हाईकोर्ट में भी लगाई थी याचिका

लोकसभा चुनाव 2024 की आचार सहिंता के चलते अटके पड़े 9 राशन की दुकानों के लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। इनसे जुड़े गांव और वार्ड के लोगों को अपने पास के एरिया में ही राशन मिल सकेगा। बता दें लाइसेंस में देरी होने पर पिछले साल राशन डीलर्स ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने मामले में यथा स्थिति के आदेश देते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा था, विभाग ने जवाब पेश कर आचार सहिंता के चलते लाइसेंस जारी नहीं करने की बात कही थी। इस मामले में हाई कोर्ट आगे का डिसीजन देता, उससे पहले ही राज्य सरकार ने इनके उचित मूल्य की दुकानों के लाइसेंस के जारी करने के लिए गत दिनों स्वीकृति दे दी। उसके बाद गुरुवार को इन 9 दुकानों के लाइसेंस जिला रसद अधिकारी ने जारी कर दिए। नौ दुकानदारों के लाइसेंस जारी किए ग्राम उटियाना, टोंक नगर परिषद के वार्ड नंबर 24, ग्राम पंचायत सिंधरा, ग्राम पंचायत खंडवा, ग्राम पंचायत नटवाडा, ग्राम पंचायत श्रीपुरा, ग्राम पंचायत झिराना, ग्राम पंचायत डारडा हिंद, ग्राम पंचायत डारडा तुर्की के नवचयनित दुकानदारों को अनुज्ञापत्र जारी किए हैं। हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका 9 जगह राशन डीलर लगाने के लिए 5 जनवरी 2023 को आवेदन मांगे थे। इसके लिए आवेदकों का इंटरव्यू से चयन भी हो गया था। इन्हें लाइसेंस पत्र जारी करने से पहले इनके नाम की सूची को अप्रूवल कराने के लिए जयपुर मुख्यालय भेजा गया। जहां से काफी टाइम तक स्वीकृति नहीं मिली। इस लेट लतीफी से परेशान होकर इन चयनित लोगों ने करीब 9 महीने पहले एडवोकेट के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जुलाई में इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था। इस बीच इस मामले में हाईकोर्ट का निर्णय आता, उससे पहले ही आज जिला रसद अधिकारी ने लाइसेंस जारी कर दिए।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:07 pm

लुधियाना में 10 साल के बच्चे से कुकर्म:यूकेजी का छात्र, पड़ोसी ने टॉफी दिलाने के बहाने ले गया, पुलिस दे रही दबिश

लुधियाना में UKG के छात्र के साथ उसके पड़ोसी ने कुकर्म कर दिया है। आरोपी बच्चे को टॉफी खिलाने का लालच देकर अपने घर ले गया। जहां उसने उसके कपड़े उतार कर उससे गंदा काम किया। दर्द से कराहता हुआ जब बच्चा अपने घर पहुंचा तो उसने पूरी घटना अपने पिता को बताई। बच्चे का मेडिकल करवाकर पिता ने थाना सलेम टाबरी की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। 10 साल का है छात्र पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस से कहा कि मेरे बेटे का उम्र करीब 10 साल है। वह UKG कक्षा का छात्र है। उनके पड़ोसी में रहते व्यक्ति नरायण सिंह उर्फ गोरा मिस्त्री ने उनके बेटे को अपने घर टाफियां खिलाने का लालच देकर बुला लिया। बच्चे के साथ उसने कुकर्म किया। बच्चे ने घर आकर सारी बात बताई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल बच्चे का हालत अभी स्थिर है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। आरोपी का पिछला रिकार्ड भी पुलिस खंगाल रही है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:05 pm

बहादुरगढ़ की वर्षा ने जीते एक गोल्ड-दो सिल्वर मेडल:नेशनल डेफ गेम्स में दिखाया दम, पहले से एक सफल एथलीट

केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित 26वीं नैशनल डेफ गेम्स में हरियाणा की वर्षा गुलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के बामडोल की रहने वाली वर्षा ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीता। जेवलिन थ्रो में उन्होंने दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए। 23 वर्षीय वर्षा पहले से ही एक सफल एथलीट हैं। दिसंबर में हुए एशियन डेफ गेम्स में उन्होंने डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में दो कांस्य पदक जीते थे। यूपी से स्नातक की पढ़ाई कर रही जानकारी के अनुसार वर्षा 17 साल की उम्र से जवाहर लाल स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी डॉ. सत्यपाल सिंह उनकी कोचिंग कर रहे हैं। वर्षा के पिता महावीर पहलवान हैं। उनकी माता सुमन लता ने बचपन से ही वर्षा का हौसला बढ़ाया है। वर्षा वर्तमान में यूपी से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। उनका बड़ा भाई हिमांशु कुश्ती करता है और छोटा भाई रुद्र प्रताप पढ़ाई कर रहा है। गांव में खुशी का माहौल वर्षा की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। परिजन और ग्रामीण उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। महावीर पहलवान का मानना है कि वर्षा भविष्य की प्रतियोगिताओं में देश के लिए और भी स्वर्ण पदक जीतेगी। वर्षा की यह उपलब्धि बादली क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:04 pm

​भिंड की नहरों में पहुंचा चंबल बैराज का पानी:46 गांवों के किसानों के खेतों से सिंचाई का संकट होगा खत्म, विधायक ने किया निरीक्षण

चंबल बैराज से छोड़ा गया सिंचाई का पानी अब भिंड विधानसभा क्षेत्र की सीमा तक पहुंच चुका है। इससे भिंड और आसपास के 46 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा और उनके खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। भिंड विधानसभा सीमा में पानी पहुंचने के बाद विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह दबोहा और भटमासपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने नहरों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को नहरों के गेट खोलने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को जल्द से जल्द पानी मिल सके। सिंचाई सुविधाओं के लिए 18.70 करोड़ रुपए स्वीकृत जल संसाधन विभाग ने भिंड क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिए चंबल बैराज से पानी लाने की पहल की है। इसके साथ ही, नहरों और सिंचाई सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार ने 18.70 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल की गई है। 30 ग्राम पंचायतों को होगा लाभ विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बजट से चंबल नहर प्रणाली का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण किया जाएगा। इससे भिंड विधानसभा क्षेत्र की 46 में से 30 ग्राम पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 3.62 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे किसानों को सिंचाई के संकट से मुक्ति मिलेगी। किसानों को मिलेगा सीधा लाभ विधायक कुशवाह ने कहा कि नहरों की जर्जर स्थिति के कारण पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता था, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इस बजट से इस समस्या का समाधान होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोटा बैराज से पानी आने पर खेतों में फसल लहलाएगी और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। जल्द ही सिंचाई कार्यों की शुरुआत की जाएगी, जिससे क्षेत्र के किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 8:04 pm

सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने ली अहम बैठक:ई-रिक्शा प्रबंधन, भारी वाहनों की नो-एंट्री और स्कूल टाइम ट्रैफिक पर हुआ विचार

जबलपुर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, एडिशनल एसपी ट्रैफिक सोनाली दुबे और आरटीओ जीतेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। ई-रिक्शा के लिए नई नीति बनाने का निर्णय लिया गया। जबलपुर-मंडला मार्ग पर चलने वाली बसों के लिए उचित रूट निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। शहर में जाम की स्थिति से बचने के लिए भारी वाहनों की नो-एंट्री पर भी विचार किया गया। अंधमूक चौराहे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे। खनिज वाहनों की जांच को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए। ब्लैक स्पॉट, ट्रैफिक सिग्नल और ऑटो-ईरिक्शा स्टैंड की व्यवस्था को सुधारा जाएगा। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के लाइसेंस रद्द करने का निर्णय लिया गया। स्कूल समय में ट्रैफिक प्रबंधन को विशेष रूप से सुदृढ़ किया जाएगा। बसों में ओवरलोडिंग रोकने, कैमरा, पैनिक बटन और अलार्म लगाने के साथ चालक-परिचालक के चरित्र सत्यापन को भी अनिवार्य किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:59 pm

रेवाड़ी में अवैध मेटल फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड:जरूरी दस्तावेज नहीं मिले, नोटिस जारी, दो भट्टियां मिली चालू

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नसियाजी रोड स्थित शांति नगर में एक मेटल फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की। फैक्ट्री में जांच के दौरान फायर एनओसी, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र समेत कई जरूरी दस्तावेज नहीं मिले। टीम को फैक्ट्री में दो भट्टियां चालू मिलीं और 10 कर्मचारी काम करते पाए गए। फैक्ट्री संचालक जरूरी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इस पर टीम ने उसे नोटिस जारी कर दिया है। सीवरेज में केमिकल युक्त पानी डालने का आरोप जानकारी के अनुसार छापेमारी में सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एएसआई कर्मपाल, मनोज व सचिन के अलावा प्रदूषण के एसडीओ सुधीर बलहारा, नगर परिषद से लाइसेंस क्लर्क हरकेश, बिजली निगम के एसडीओ मनीष , दमकल विभाग मामचंद सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे। इस इलाके में पहले भी कई फैक्ट्रियों पर सीवरेज लाइन में केमिकल युक्त पानी डालने के आरोप लगते रहे हैं। फैक्ट्री दूसरी जगह शिफ्ट करने के थे निर्देश फैक्ट्रियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात भी हुई थी, लेकिन अभी भी यहां कई मेटल फैक्ट्रियां चल रही हैं। अगर फैक्ट्री संचालक तय समय में जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यह सवाल भी उठ रहा है कि जब प्रदूषण विभाग का दफ्तर, नगर परिषद और दमकल विभाग पास में ही हैं, तो वे समय पर कार्रवाई क्यों नहीं करते। आखिरकार सीएम फ्लाइंग को ही कार्रवाई करनी पड़ती है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:56 pm

नए डेयरी बूथ स्थापित करने गई टीम का हुआ विरोध:पहले से संचालित फुटकर व्यापारियों ने लगाया आरोप, हंगामे के बाद शिफ्ट हुए ठेले

शहर के फुटपाथ को व्यवस्थित करने और नए डेयरी बूथ को स्थापित करने के लिए गई नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जहां पर नया डेयरी बूथ लगाए जाना है, वहां पर पिछले 10-15 सालों से कुछ व्यापारी अपने सब्जियों के ठेले लगाते आए हैं। वहीं, व्यापारियों का कहना है कि सरस डेयरी को यह जगह अलॉट नहीं करनी चाहिए थी। उनके पास इसके अलावा भी कई ऐसे स्थान है, जहां बूथ स्थापित किया जा सकते थे। जबकि कुछ ही कदम की दूरी पर पहले से ही एक डेयरी बूथ संचालित है। अधिकारियों पर लगाए आरोप सेंथि में आज गुरुवार को सरस डेयरी की ओर से अलॉट किए गए बूथ को स्थापित करना था। लेकिन वहां पर 10-15 सालों से फुटकर व्यापारी सब्जियों का ठेला लगाते आए हैं। व्यापारियों का कहना है कि इसी क्षेत्र में पहले से ही एक डेयरी बूथ लगाया हुआ है। ऐसे में व्यापारियों को हटा कर उसी जगह पर बूथ स्थापित करना अधिकारियों के कार्य शैली को संदिग्ध बना रही है। उसके पास कई जगह है, जहां बूथ लगाया जा सकता था। व्यापारियों से की समझाइश जैसे ही आज शाम को नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ता मौके पर डेयरी बूथ के केबिन के साथ पहुंचा, तो वहां पर हंगामा हो गया। व्यापारियों ने काफी विरोध जताया। उनके ठेलों को वहां से नहीं हटाने की बात कही। लेकिन अतिक्रमण दस्त के सब प्रभारी सत्यनारायण बेनीवाल ने सभी व्यापारियों से बातचीत की और उन्हें थोड़ी दूरी पर अपने ठेला लगाने की बात कही। हालांकि यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। फुटकर व्यापारियों के समझने के बाद और उसे जगह को खाली करने के बाद डेयरी बूथ को स्थापित किया गया। सत्यनारायण बेनीवाल का कहना है कि किसी के ठेले को हटाया नहीं गया, सिर्फ उसे शिफ्ट किया गया है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:55 pm

चूरू में 8 लाख की अफीम जब्त:एनएच-52 पर कार से 2.3 किलो नशीला पदार्थ बरामद, पंजाब और हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार

चूरू में कोतवाली पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी जय यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने एनएच-52 पर होटल झंकार के पास एक कार को रोककर तलाशी ली। कार में रखी थैली से 2 किलो 318 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम की कीमत लगभग 8 लाख 12 हजार रुपए आंकी गई है। कोतवाली थाना के एसआई रामशरण के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब के मनियाणा निवासी कुलदीप सिंह और हरियाणा के टोहाना के इंद्रा कॉलोनी निवासी सुरजीत सैनी शामिल हैं। मामले की जांच भालेरी थानाधिकारी फरमान खान को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी अमरसिंह के अलावा हैड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, मनोज कुमार और कुलदीप कुमार की टीम शामिल रही।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:53 pm

बिजली काटने की धमकी देकर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार:जामताड़ा के हिस्ट्रीशीटर समेत चारों के पास से 10 मोबाइल और 14 सिम बरामद

जामताड़ा में साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को ठगते थे। एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर की गई कार्रवाई में इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी स्थित जंगल से अपराधियों को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में सागर उर्फ सागर नायक (27), पवन कुमार मंडल (22), मनोज मंडल (40) और समद असारी उर्फ सहमत अंसारी (20) शामिल हैं। इनमें से मनोज मंडल पहले भी साइबर अपराध में आरोपी है। आरोपी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को निशाना बनाते थे। वे बिजली बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने की धमकी देकर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:52 pm

चाय की थड़ी पर नजर आए एक्टर बरुण सोबती:दीपांकर प्रकाश के निर्देशन में शुरू हुई हॉक्स फिल्म की शूटिंग

रवीन्द्र मंच परिसर के बाहर चाय का ठेला पर एक्टर साधारण अंदाज में चाय पीते और फैन खाते हुए किसी से बात करते रहते हैं। बातचीत जैसे ही खत्म होती है, वे उठते हैं और बाइक स्टार्ट कर आगे की तरफ चल देते हैं। यह बॉलीवुड फिल्म हॉक्स का सीन था। जिसे गुरुवार को फिल्माया गया। दीपांकर प्रकाश के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में बरुण सोबती मुख्य भूमिका में है। बरुण यहां सीन की एक-एक रिक्वायरमेंट के हिसाब से शूट करते हुए नजर आते हैं। यहां बरुण ने पूर दिन शूट किया और दीपांकर के साथ सीन को इम्प्रूवाइज्ड भी किया। रवीन्द्र मंच परिसर के बाहर एक कोने पर बाज (हॉक्स) को खाना खिलाया जाता रहा है। ऐसे में इस ऑरिजनल जगह का इस्तेमाल करते हुए बरुण सहित अन्य कलाकारों ने हॉक्स को भोजन दिया गया है। पनीर के टूकड़ों को यहां भोजन के रूप में इस्तेमाल किया गया। बरुण ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज असुर और कोहरा के कारण सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे। बरुण एक समय टीवी के चर्चित चेहरे रहे हैं और कई बड़े टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई है। 25 दिन जयपुर और इसके आस-पास शूट होगी फिल्मफिल्म के डायरेक्टर दीपांकर प्रकाश ने कहा कि जयपुर के आस-पास ही 25 दिन का शेड्यूल है। एक्टर में बरुण सोबती, राशि देशपांडे, यशपाल शर्मा, अनुपम खैर, राजेन्द्र गुप्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं। हमारी शूटिंग का अभी तीसरा दिन ही हुआ है। यशपाल शर्मा से शूटिंग शुरू हुई थी, इसके बाद अब बरुण पर अहम सीन फिल्माए जा रहे हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर कहानी है। यह एक परिवार की कहानी है, जो ब्याज माफिया के चक्कर में फंस जाते हैं। दीपांकर ने कहा कि इसमें राजस्थान के बहुत सारे एक्टर्स काम कर रहे हैं। ऑन कैमरा-ऑफ कैमरा राजस्थान से बहुत सारे लोग जुड़े हुए हैं। राजस्थान के ट्रेडिशन और भव्यता इसमें हम एक्सप्लोर करने वाले हैं। मेरी पुराने प्रोजेक्ट्स में भी देखेंगे तो मैंने राजस्थान के कल्चर को हमेशा दिखाने का प्रयास किया है। दीपांकर ने कहा कि मेरा यह मानना है कि आपकी कहानी जहां से बेस्ड हो, वहां के कल्चर को उसमें दिखाना चाहिए। ऐसे में हमने इस फिल्म के लिए मांगणियार ग्रुप को जैसलमेर से यहां बुलाया है। राजस्थानी फोक को हम यहां यूज कर रहे हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रणय है। नंदा यादव, निशेश त्रिपाठी और माइकल ग्रोबी इसके को प्रोड्यूसर है। माइकल अभी बॉलीवुड फिल्म रामायण का वीएफक्स सुपरवाइजर है। अभी इंडिया में काम कर रहे हैं। इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर योगेश नारंग है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:52 pm

भीलवाड़ा जिला कलक्टर ने ग्राम चावंडिया में की जनसुनवाई:23 परिवाद मिले, लोगों की समस्याओं को तय समय में निस्तारित करने के दिये निर्देश

भीलवाड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को ग्राम चावंडिया में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जनसुनवाई में समस्त विभागों के कुल 23 परिवाद प्राप्त हुए। जिनमें से अधिकांश परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया एवं आमजन को राहत प्रदान की गई। शेष परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को जिला कलक्टर द्वारा जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गए। जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर संधू ने कहा कि अधिकारी जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देने की मंशा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे। राज्य सरकार की मंशानुसार जनता की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान पूर्ण निष्ठा से करने का प्रयास ही अधिकारियो की प्राथमिकता होनी चाहिये। जनसुनवाई में करेड़ा उपखण्ड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह सहित संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:51 pm

IIRF रैंकिंग में LU के लॉ डिपार्टमेंट को 25वीं रैंक:सालभर में 7 रैंक की लगाई छलांग, पिछले साल मिली थी 32वीं रैंक

इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) 2025 में लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय को 25वीं रैंक मिली हैं। भारत के सरकारी लॉ कॉलेजों में LU को ये सफलता हासिल हुई है। जो बीते वर्ष की तुलना में बेहतर है। LU विधि संकाय को पिछले साल 32वीं रैंक मिली थी। जिसमें इस साल 7 रैंक का सुधार आया है। रिसर्च बेस एजुकेशन पर फोकस कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने कहा कि इस रैंकिंग में आई सुधार विधि शिक्षा, शोध आधारित शिक्षण और नवीन शिक्षण विधियों के प्रति निरंतर प्रयासों का परिणाम है। सबसे ज्यादा फोकस रिसर्च बेस स्टोरी पर हैं। विधि संकाय ने अपने पाठ्यक्रम, बुनियादी ढांचे और छात्र सहभागिता को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया है। जिससे हमें यह महत्वपूर्ण प्रगति मिली है। डीन प्रो.बीडी सिंह ने कहा कि पाठ्यक्रम के आधुनिकीकरण, रिसर्च वर्क को बढ़ावा देने और व्यावहारिक विधि शिक्षा को लागू करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:51 pm

4 अप्रैल को चुनरी यात्रा और 6 को रामनवमी शोभायात्रा:जोबट में सर्व हिंदू समाज की बैठक में लिया निर्णय

जोबट में सर्व हिंदू समाज की बैठक राठौर धर्मशाला में हुई। इसमें विधायक सेना पटेल और महेश पटेल सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में दो प्रमुख धार्मिक आयोजनों की योजना बनाई गई। पहला आयोजन 4 अप्रैल को शाम 4 बजे से होगा, जिसमें पंचमुखी हनुमानजी मंदिर से मां मनकामेश्वरी मंदिर बोरखड़ तक विशाल चुनरी एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। दूसरा आयोजन 6 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा का है। इन धार्मिक आयोजनों को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं, समाज के प्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एकजुट हुए। सभी ने मिलकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजपूत समाज से रिंकेश तवर, वाणी समाज से जयंतीलाल वाणी, राठौड़ समाज अध्यक्ष महेंद्र टवली, राठौड महिला मंडल अध्यक्षा अनिता राठौड़, वाणी समाज महिला मंडल की उपाध्यक्ष अनिता वाणी, पूर्णिमा व्यास, सर्वेश सिसोदिया उपस्थित थे। रामनवमी उत्सव समिति के अध्यक्ष गिरिराज मोदी, गायत्री परिवार से संतोष वर्मा, माहेश्वरी समाज से कृष्णकांत बेडिया भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल परिहार ने किया।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:50 pm

कांटल गांव में किसान की झोपड़ी में लगी भीषण आग:25 बोरी गेहूं और 10 हजार रुपए सहित सारा सामान जलकर राख

पिडवाड़ा के कांटल गांव में स्थित एक कृषि फॉर्म पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। लसमाराम गरासिया की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। घटना के समय लसमाराम अपने परिवार के साथ पास के खेतों में गेहूं की कटाई कर रहा था। आग की सूचना मिलते ही लसमाराम का परिवार और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही फॉर्म के मालिक जब्बर सिंह पंवार भी वहां आ गए। फॉर्म के सदस्य हड़मत सिंह पंवार ने तुरंत पुलिस, अग्निशमन विभाग और राजस्व विभाग को सूचित किया। मौके पर आर आई भैराराम, अग्निशमन दल और पिंडवाड़ा थाने से एएसआई सोमाराम अपनी टीम के साथ पहुंचे। पूर्व वार्ड पंच जैसाराम भील, दिनेश सिंह भाटी, रणछोड़ देवासी सहित कई ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद की। पीड़ित लसमाराम ने बताया कि आग में लगभग 25 बोरी काटा हुआ गेहूं, 10 हजार रुपए नकद, बिस्तर और खाद्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई। अपनी सारी मेहनत और संपत्ति को जलता देख लसमाराम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:49 pm

नवरात्री में बगलामुखी माता को सोने का मुकुट भेट:मुम्बई के भक्त ने करीब 45 लाख रुपए का 500 ग्राम सोने का मुकुट दान किया

उज्जैन के भैरवगढ़ क्षेत्र में स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर में मुम्बई के भक्त ने आधा किलो सोने का मुकुट का गुप्त दान किया है। मुकुट की कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई जा रही है। नवरात्रि के पावन पर्व पर बगलामुखी मंदिर में बुधवार को मुम्बई से आए एक भक्त ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर आधा किलो वजनी सोने का मुकुट भेट किया। इसके बाद भक्त ने सभी के लिए प्रसादी स्वरुप एक भंडारा भी रखा। मंदिर के महंत पीर योगी रामनाथ महाराज ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजन और अभिषेक किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान नवरात्रि में मां बगलामुखी की आराधना की जाती है। भक्तो की मुराद पूरी होने पर भक्त माता को भेंट स्वरूप विभिन्न वस्तुएं अर्पित करते हैं। इसी क्रम में एक भक्त ने गुप्त रूप से मां बगलामुखी को 500 ग्राम सोने का मुकुट समर्पित किया, जो अब मंदिर में मां की प्रतिमा पर विराजमान है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:48 pm

5 अप्रैल को निकलेगी साईंबाबा की 29वीं पालकी यात्रा:9 स्थानों के कलाकार देंगे प्रस्तुति, झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र

बड़वानी में साईं शनैश्वर मंदिर के तत्वावधान में 5 अप्रैल को साईंबाबा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह 29वीं पालकी यात्रा होगी। यात्रा दोपहर 4 बजे पाटी नाका मार्ग स्थित गायत्री मंदिर से शुरू होगी। यात्रा का मार्ग सावरिया सेठ मंदिर रानीपुरा, फिटवेल चौराहा, जैन मंदिर, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटीमाता चौक और कारंजा नाका होते हुए मंदिर तक रहेगा। मंदिर पहुंचने पर भगवान की आरती की जाएगी और प्रसाद वितरण होगा। यात्रा में 9 स्थानों के कलाकार विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे। श्री राम भगवान की झांकी, साई बाबा की पालकी, आदिवासी नृत्य, राधाकृष्ण रास, बाहुबली हनुमान, नंदी शंकर पार्वती, अघोरी नृत्य, बैंड बाजे और ढोल तासे प्रमुख आकर्षण होंगे। तीन ट्रॉलियों पर विशेष झांकियां सजाई जाएंगी। स्वागत के लिए रास्तेभर मंच लगाए जाएंगे और फूल बरसाए जाएंगे। धार्मिक और सामाजिक संगठन सेवा स्टॉल लगाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे मार्ग पर पुलिस तैनात रहेगी। यातायात व्यवस्था के लिए बैरिकेड लगाए जाएंगे। 6 अप्रैल को मंदिर में प्रातः हवन और अभिषेक के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम की समाप्ति साढ़े सात बजे आरती के साथ होगी। गुरुवार शाम 6 बजे मंदिर निरीक्षण के दौरान साई पालकी यात्रा अध्यक्ष अमित जिंदल, उपाध्यक्ष विष्णु बनडे, मीडिया प्रभारी आदित्य शर्मा समेत अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:45 pm

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को 4 लाख भुगतान का आदेश:बालाघाट उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला; कंपनी ने बीमा क्लेम रिजेक्ट किया था

बालाघाट जिला उपभोक्ता आयोग ने गुरुवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को उपभोक्ता को 4 लाख रुपए का बीमा क्लेम भुगतान करना का आदेश दिया है। मामला जनवरी 2020 का है, जब दीपमाला यादव ने भारतीय स्टेट बैंक वारासिवनी से 4 लाख रुपए का पर्सनल लोन लिया था। बैंक ने लोन को कवर करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से स्मार्ट स्वधन प्लस बीमा कराया। इसकी प्रीमियम राशि 18,560 रुपए थी। 6 अक्टूबर 2021 को दीपमाला यादव की मृत्यु हो गई। उनके पति सुनील मेहरबान ने बीमा क्लेम के लिए सभी जरूरी दस्तावेज जमा किए। लेकिन कंपनी ने किडनी की बीमारी से मृत्यु होने का हवाला देते हुए क्लेम को खारिज कर दिया। पीड़ित सुनील मेहरबान ने अधिवक्ता जे.एल. अंगारे से उपभोक्ता फोरम में याचिका दायर कराई थी। आयोग अध्यक्ष श्यामाचरण और सदस्य महेश चांडक और हर्षा विजयवार की बेंच ने मामले की सुनवाई की। फोरम ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की सेवा में कमी मानते हुए कंपनी को 4 लाख रुपए का बीमा क्लेम बैंक को देने का आदेश दिया। साथ ही आवेदक मेहरबान को 5 हजार रुपए वाद व्यय के रूप में देने को कहा है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:43 pm

फर्जी आधार कार्ड से नाबालिग का खून लिया, तबीयत बिगड़ी:भिंड जिला अस्पताल में भीम आर्मी का प्रदर्शन; आरोप- निजी हॉस्पिटल को बेंचा जा रहा ब्लड

भिंड के जिला अस्पताल में 16 साल के किशोर को 1200 रुपए देकर ब्लड डोनेट कराया। ब्लड देने के बाद 1 अप्रैल को किशोर की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत ब्लड बैंक प्रभारी से की तो उन्होंने और स्टाफ ने धमकाया। इसके बाद इस मामले में भीम आर्मी के पदाधिकारी परिजनों के साथ चिकित्सालय के विरोध किया। भीम आर्मी का आरोप है कि यहां से पैसे लेकर ब्लड निजी अस्पतालों को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है और ब्लड बैंक प्रभारी इसमें पूरी तरह संलिप्त हैं। जिला अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया और तीन सदस्यीय टीम गठित कर पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। किशोर को लालच देकर ब्लड डोनेट करायाशहर के वार्ड 4 में भीमनगर निवासी सविता कौशल पत्नी उपेंद्र कौशल ने बताया कि 30 मार्च को मोहल्ले के भूपेंद्र और देवू श्रीवास्तव उनके 16 वर्षीय बेटे को बहला-फुसलाकर ले गए। उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती ललित कुमार को खून की जरूरत बताया। दोनों ने 1200 रुपए का लालच देकर ब्लड बैंक में किसी अन्य बालिग के आधार कार्ड की डिटेल दर्ज कर उसके शरीर से एक यूनिट खून निकाल लिया। ​किशोर की मां का आरोप है कि 30 मार्च को बेटा ब्लड देने के बाद घर लौट आया। इसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी। रात में ज्यादा सीरियस हुआ तो सुबह लेकर अस्पताल आए। इसी समय पता चला कि ने बीते रोज ब्लड डोनेट किया है। इस कारण से ​तबीयत खराब हुई। परिवार जनों को मामले की हकीकत पता चली। बेटे से पूछताछ की तब पूरी सच्चाई सामने आई। तत्काल परिजन उसे जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती कराया। जब अब परिवार जनों ने ब्लड बैंक प्रबंधन से शिकायत की। उनका आरोप है कि ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. उमेश शर्मा और उनके स्टाफ ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। भीम आर्मी ने जताया विरोधइस मामले की जानकारी लगते ही परिवार जनों के साथ भीम आर्मी के पदाधिकारी चिकित्सालय के विरोध में खड़े हो गए। भीम आर्मी के चंबल संभागीय प्रभारी देशराज धारिया अपने साथियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के पदाधिकारी धारिया ने आरोप लगाया कि ब्लड बैंक में लंबे समय से गड़बडियां हो रही हैं। यहां से पैसे लेकर ब्लड निजी अस्पतालों को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है और ब्लड बैंक प्रभारी इसमें पूरी तरह संलिप्त हैं।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:43 pm

फोर्थ क्लास कर्मचारी भर्ती में राजस्थान-जीके का वेटेज हुआ दोगुना:अब 25 की बजाय 50 सवाल आएंगे; स्टेनो भर्ती का स्किल टेस्ट रद्द, फिर से होगा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फोर्थ क्लास कर्मचारी भर्ती परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) का वेटेज बढ़ाया है। एग्जाम में अब राजस्थान जीके का वेटेज 20% से बढ़ाकर 41% कर दिया है। परीक्षा में अब 120 में से 25 की बजाय 50 सवाल राजस्थान जीके से जुड़े आएंगे। वहीं, बोर्ड ने 19-20 मार्च को हुए स्टेनो भर्ती परीक्षा के स्किल टेस्ट को रद्द कर नए सिरे से कराने का फैसला भी किया है। दरअसल, राजस्थान के बेरोजगार युवा लंबे समय से फोर्थ क्लास भर्ती में राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर धरने-प्रदर्शनों के साथ ज्ञापन भी दिए गए। विधानसभा में भी राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाने की मांग उठाई गई थी। 53,749 हजार पदों पर फोर्थ क्लास कर्मचारी भर्ती निकाली प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 53 हजार 749 पदों पर फोर्थ क्लास कर्मचारी भर्ती निकाली है। इनमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र में 48 हजार 199 और अनुसूचित क्षेत्र में 5550 पद आरक्षित हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू हुई थी, जो 19 अप्रैल तक चलेगी। इसमें दसवीं पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म करेक्शन का वक्त दिया जाएगा। उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होना जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी। सितंबर में होगा कंप्यूटर या टैबलेट आधारित टेस्ट सितंबर में कंप्यूटर या टैबलेट आधारित टेस्ट का आयोजन होगा। इसमें सफल होने पर पदों से दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। ऑडियो प्रॉब्लम की वजह से स्टेनो भर्ती का स्किल टेस्ट नहीं दे पाए थे अभ्यर्थीबोर्ड ने 19 और 20 मार्च को जयपुर में 470 पदों के लिए स्टेनो भर्ती परीक्षा का स्किल टेस्ट आयोजित किया गया था। जयपुर के आर्य इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित स्किल टेस्ट में ऑडियो प्रॉब्लम की वजह से काफी अभ्यर्थी एग्जाम नहीं दे पाए थे। इसके बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने विरोध किया था। बोर्ड ने एक जांच कमेटी गठित कर स्किल टेस्ट पर फैसला करने की बात कही थी। इसके बाद गुरुवार को एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट आने पर 19 और 20 मार्च को आयोजित स्किल टेस्ट को रद्द कर नए सिरे से आयोजित कराने का फैसला किया गया है। इसमें 7000 से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:42 pm

ऑनलाइन सट्टा लगाते एक गिरफ्तार:मकान के भीतर ऑनलाइन गजानंद ऐप से खिला रहा था सट्टा, मोबाइल और कई बैंक के चेकबुक जब्त

रायपुर में ऑनलाइन सट्टा लगाते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक मकान के भीतर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पुलिस को इस बात की भनक लग गई। इसके बाद रेड मारकर आरोपियों की घेराबंदी करके इन्हें पकड़ लिया गया। यह पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त् हुई कि थाना तिल्दा नेवरा के वार्ड 6 के एक मकान में युवक मौजूद है। जो अलग-अलग मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहा है। पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम हर्ष पंजवानी बताया। मोबाइल फोन और चेकबुक जब्त आरोपी के मोबाइल को चेक करने पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के सबूत मिले। इसके बाद आरोपी के पास से मोबाइल फोन समेत सट्टा का हिसाब-किताब मिला है। आरोपी के पास से करीब 60 हजार रुपये कैश भी जब्त हुआ है। इनके खिलाफ जुआ प्रतिषेध एक्ट में एक्शन हुआ है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:42 pm

31 लाख की हेरोइन बरामद:टिब्बी पुलिस ने 62 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ युवक को दबोचा, बाइक और नकदी भी जब्त

हनुमानगढ़ की टिब्बी पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे 'जीरो टोलरेंस अभियान' के तहत टिब्बी थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान टिब्बी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 गुड़िया के रहने वाले सलमान खान को पकड़ा। 25 वर्षीय आरोपी के पास से 62.07 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल और 13,890 रुपए नकद भी जब्त किए हैं। जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 31 लाख रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष अभियान 'ऑपरेशन फ्लश आउट' का हिस्सा है। इस अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों, हथियारों, जुआ और सट्टे पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम में थानाधिकारी हंसराज के अलावा हेड कॉन्स्टेबल मानाराम, कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार, संदीप कुमार, रामपाल और चालक सुरेंद्र कुमार शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:40 pm

ग्वालियर में दोस्ती के बहाने महिला से दुष्कर्म:पड़ोसी ने पहाड़ी पर बुलाकर किया रेप, धमकी देकर करता रहा ब्लैकमेल

ग्वालियर में एक महिला के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। गिरवाई थाना क्षेत्र के तुलआ का पुरा में रहने वाली 34 वर्षीय गृहिणी के साथ यह घटना हुई। आरोपी रूप सिंह जाटव ने पहले महिला से दोस्ती की और फिर उसे पहाड़ी पर बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक, करीब 6 महीने पहले उसकी दोस्ती पड़ोसी रूप सिंह से हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। कुछ समय बाद आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे महिला ने ठुकरा दिया। तीन दिन पहले आरोपी ने महिला को बातचीत के लिए पहाड़ी पर बुलाया। वहां पहुंचने पर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी महिला को ब्लैकमेल करने लगा। वह उस पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को घटना की जानकारी दी। पति के साथ वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। गिरवाई थाना प्रभारी सुनेन्द्र नाथ सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:39 pm

बिलासपुर नगर निगम की सोलर प्रोजेक्ट में रुकावट:सीएसईबी के 150 करोड़ के बकाया बिल के कारण 9 भवनों में बिजली उत्पादन बंद, 3 में जारी

बिलासपुर नगर निगम के सरकारी भवनों पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट अटक गया है। सीएसईबी के 150 करोड़ रुपये के बकाया बिल की वजह से कंपनी ने सिंक्रोनाइजेशन से मना कर दिया है। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नगर निगम की बिल्डिंगों की छत पर सोलर पैनल लगाने के बाद जब सीएसईबी से मीटर लगाने के लिए पत्र लिखा तो कंपनी ने यह कहकर इनकार कर दिया कि पहले वह अपने बकाया बिलों का भुगतान करे। नगर निगम के कमिश्नर और स्मार्ट सिटी के एमडी अमित कुमार ने ‘दैनिक भास्कर ’को बताया कि नगर निगम को जो बिजली बिल मिल रहे हैं, उसमें कई विसंगतियां हैं, इसलिए एनर्जी ऑडिट का सहारा लिया गया। इसमें कई मीटर बंद पाए गए, उसके भी बिल भेज दिए गए। बतादें कि बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सितंबर 2023 में 5.85 करोड़ रुपये की यह योजना शुरू की थी। इसके तहत 14 सरकारी भवनों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाने थे। लाखों की बचत का दावा नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि निगम की सभी बिल्डिंगों में सोलर पैनल से बिजली उत्पादन शुरू हो जाए तो लाखों की बचत होगी। अभी जिन जगहों पर बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है, उसके बिलों में अंतर आ गया है। उन्होंने कहा कि एनर्जी ऑडिट में जिन जगहों के 250 मीटर बंद पाए गए थे, उनमें से अधिकांश लगाए जा चुके हैं और अन्य समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। 5.85 करोड़ की योजना बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सितंबर 2023 में मेसर्स गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर एंड जिन्साल इंजीनियरिंग को 5.85 करोड़ का ठेका दिया था। कंपनी को 14 सरकारी भवनों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन करना था। लक्ष्य था कि सरकारी कार्यालयों में उपयोग के लायक बिजली उत्पादित की जाए ताकि बचत हो सके। हर महीने 2.91 लाख की बचत का दावा निगम का दावा है कि सभी 14 भवनों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर 748 किलोवाट प्रति घंटे बिजली उत्पादन किया जाएगा। इस प्रकार औसतन हर महीने 2.91 लाख और 35 लाख रुपये सालाना बिजली की बचत होगी। इन स्थानों पर लगाए गए सोलर पैनल और उनकी स्थिति नगर में विभिन्न भवनों पर 419 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए हैं। इनमें से कुछ स्थानों पर बिजली उत्पादन शुरू हो गया है, जबकि कुछ स्थानों पर यह अभी शुरू नहीं हुआ है। इन स्थानों पर लगाए गए सोलर पैनल

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:38 pm

टोहाना में भाखड़ा नहर से मिला बुजुर्ग का शव:गुरुद्वारे जाने की बात कहकर घर से निकले थे, पर्स से मिला पहचान-पत्र

फतेहाबाद जिले के टोहाना के गांव बलिया वाला के पास भाखड़ा नहर से एक बुजुर्ग का शव मिला है। मृतक की पहचान करनाल के असंध के गांव थारी के 61 वर्षीय बलकार के रूप में हुई है। दोपहर के समय ग्रामीणों ने नहर में बह रहे शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। तलाश में जुटा था परिवार वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सहारा रेस्क्यू टीम के सदस्य सतीश विक्रम, पराग और केशव की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक के कपड़ों से मिले पर्स में उनका पहचान पत्र और पोते लवप्रीत का फोन नंबर मिला। पुलिस द्वारा संपर्क करने पर लवप्रीत ने बताया कि उनके दादा करीब 10 दिन पहले गुरुद्वारे जाने की बात कहकर घर से निकले थे, वह वापस नहीं लौटे। परिवार उनकी तलाश कर रहा था। पुलिस ने अस्पताल भेजा शव लवप्रीत के अनुसार पहले भी उनके दादा कई बार इसी तरह जाते थे, लेकिन वापस आ जाते थे। जांच अधिकारी एसआई ललित ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 3 Apr 2025 7:37 pm