डिजिटल समाचार स्रोत

छत पर सो रहे युवक को सांप ने डसा:कौशांबी में इलाज के दौरान 20 साल के युवक की मौत, चचेरे भाई ने सांप को मार डाला

कौशांबी के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बिजली कटौती के कारण छत पर सो रहे 20 वर्षीय अजय कुमार को रात करीब 3 बजे सांप ने डस लिया। अजय ने तुरंत अपने बगल में सो रहे चचेरे भाई को जगाया। चचेरे भाई ने डंडे से सांप को मार दिया। रास्ते में हुई अजय की मौत परिजन तुरंत अजय को चायल सीएचसी ले गए। वहां के डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में कुछ देर इलाज के बाद परिजन अजय को प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान उनके शरीर में जहर फैल गया। मंगलवार सुबह रास्ते में ही अजय की मौत हो गई। अजय राजेश कुमार का पुत्र था। उनकी मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:43 pm

स्कूल जा रही छात्राओं से छेड़छाड़:हमीरपुर में शराबी युवकों ने छात्राओं पर की अभद्र टिप्पणी, विरोध करने वाले छात्रों से मारपीट

हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव में स्कूल जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत युवकों ने छात्राओं पर अभद्र टिप्पणियां कीं। इसका विरोध करने वाले छात्रों के साथ मारपीट की गई। पीड़ित छात्रों ने सुमेरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि 6 जुलाई को स्कूल जाते समय उनके साथ मारपीट हुई। 8 जुलाई को भी नशे में धुत युवकों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज के साथ मारपीट की। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी अंशु, लवकुश, रामधुन, पीयूष, रवि और राजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रों का कहना है कि वे छात्राओं के साथ स्कूल जा रहे थे। इस दौरान शराबी युवकों ने अभद्र टिप्पणियां कीं। विरोध करने पर उन पर हमला कर दिया। आए दिन हो रही इस वारदात से छात्र-छात्राओं में डर का माहौल है। पुलिस ने सोशल मीडिया सेल के जरिए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:41 pm

गांधी प्रतिमा के सौंदरीकरण की मांग:कांग्रेसियों ने SDM को दिया ज्ञापन, रेलिंग और शेड की व्यवस्था न होने पर आंदोलन की चेतावनी

हाथरस के सासनी नगर बस स्टैंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने आवाज उठाई है। पूर्व में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा को कई बार नुकसान पहुंचाया गया था। कांग्रेसियों ने इसकी मरम्मत कराई थी। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील सासनी पर प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रतिमा के चारों ओर रेलिंग और शेड की मांग की गई। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रशासन से सुरक्षा की मांगचंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि पूर्व में प्रतिमा को दूध और गंगाजल से नहलाकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता का अपमान कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उप जिलाधिकारी ने रेलिंग और शेड की व्यवस्था जल्द करवाने का आश्वासन दिया है। यह रहे मुख्य रूप से मौजूद.. इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी हरिशंकर शर्मा, सेवा दल के जिला अध्यक्ष मन्नालाल शर्मा, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निखिल वर्ती पाठक, नगर अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:40 pm

ट्रक से डीजल और टायर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:टॉप-10 अपराधियों में शामिल आरोपी को मनियां पुलिस ने दबोचा

धौलपुर की मनियां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मालवाहक ट्रक से डीजल और टायर चोरी के मामले में वांछित टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण और वृत्ताधिकारी राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी रामनरेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत (29) पु​त्र राजेन्द्रसिंह, निवासी जलालपुर थाना मनियां तौर पर हुई है। आरोपी ने 12 अप्रैल 2025 की रात को वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामला नंबर 140/2025 धारा 303(2), 317 बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया है। चोरी हुए माल की बरामदगी के लिए आरोपी से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामनरेश मीना, हैड कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल वीरसिंह और कॉन्स्टेबल विजय सिंह की टीम शामिल थी।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:40 pm

जीपीएम में हिंदी मीडियम स्कूल बंद करने का विरोध:छात्रों-ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, इधर एक कमरे में चल रही 5 कक्षाएं

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल, सेमरा में हिंदी माध्यम के छात्रों के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन हिंदी माध्यम को बंद करने की कोशिश कर रहा है। इसके विरोध में छात्रों और ग्रामीणों ने गौरेला-पेण्ड्रा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। स्कूल प्रशासन शासन और न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। प्राचार्य ने कक्षा 8वीं के एक हिंदी माध्यम छात्र को बिना मांगे स्थनांतरण प्रमाण पत्र दे दिया। प्राचार्य का कहना है कि हिंदी माध्यम बंद हो चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी ने 22 अगस्त 2022 को आदेश दिया था कि स्कूल में अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम की कक्षाएं भी चलेंगी। वहीं, जिले में एक प्राइमरी स्कूल ऐसा भी है जो एक कमरे में संचालित हो रहा है। गौरेला ब्लॉक मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर पहाड़ों में स्थित इस स्कूल का जर्जर भवन एक साल पहले तोड़ दिया गया था। शिक्षा विभाग ने अब तक नए भवन का निर्माण नहीं कराया है। एक ही कमरे में पांच कक्षाओं के 35 छात्र पढ़ने को मजबूर हैं। 2023 में जारी हुआ था आदेश स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ ने 16 अगस्त 2023 को फिर से यही आदेश जारी किया। शैक्षणिक सत्र 2020-21 और 2021-22 में भी कई हिंदी माध्यम के छात्रों को गलत जानकारी देकर स्कूल से निकाला गया। इससे पहले सेमरा गांव के सरपंच, जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था। कोई कार्रवाई न होने पर छात्रों और ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर चक्काजाम किया। मौके पर पहुंची एसडीएम ऋचा चंद्राकर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। एक कमरे में चल रहा प्राइमरी स्कूल छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोटमीखुर्द गांव का ढोड़गीपारा प्राइमरी स्कूल आंगनबाड़ी के एक कमरे में चल रहा है। स्कूल परिसर में बिखरे मलबे के कारण सांप, बिच्छू और कीड़े-मकोड़ों का खतरा बना रहता है। रसोई की व्यवस्था न होने से रसोईया बारिश में भी पॉलीथिन के नीचे मलबे के बीच मध्यान्ह भोजन बनाता है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा है। स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग को तत्काल नए भवन निर्माण की कार्रवाई करनी चाहिए।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:39 pm

बांदा में पुरानी रंजिश का मामला:चार लोगों ने युवक को तमंचे की बट और डंडों से पीटा, दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज

बांदा के मर्दननाका मोहल्ले में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर चार लोगों ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दननाका मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय हमजा जब घर जा रहा था। इस दौरान मर्दननाका अवस्थी चौराहे के पास इमरान, अनस, लाला और रवि ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने तमंचे की बट और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में हमजा लहूलुहान हो गया। पुलिस कर रही मामले की जांच पीड़ित के पिता कलीमुद्दीन ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी तीन-चार बार मारपीट हो चुकी है। घायल हमजा का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है। पुलिस ने एक पक्ष से हमजा और दूसरे पक्ष से इमरान की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:39 pm

15 साल तक साथ रहने के बाद शादी से इनकार:दो बच्चों की मां बनी पीड़िता, युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

एक युवक बचपन की जानकार युवती को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ 15 साल तक लीव इन रिलेशनशिप में रहा। इस दौरान दो बच्चे भी पैदा हो गए, लेकिन युवक ने युवती के साथ शादी नहीं की। अब उसने शादी करने और युवती व दोनों बच्चों को अपने साथ रखने से मना कर दिया। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में युवती की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र ने बताया कि एक युवती ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह रामू पुत्र भादरराम धानक निवासी पंडितांवाली को बचपन से जानती है। जब उसकी उम्र करीब 15-16 वर्ष थी तब 20 वर्षीय रामू ने उसे कहा कि वह उससे प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। वह कहीं और शादी नहीं करे। वे दोनों मिलकर शादी करेंगे और जीवन भर साथ रहेंगे। ऐसा कहते हुए रामू अक्सर उसके घर आकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने लगा व कहने लगा कि वह उसे अपना पति मान ले। कुछ समय बाद वे विधिवत् रूप से विवाह कर लेंगे। यह सारी बातें रामू ने उसके परिवार वालों को भी कही। उसने रामू को कई बार शादी करने व शादी संबंधी दस्तावेज तैयार करवाने को कहा, तो वह कहता कि वह फिक्र मत करे, वे उसे छोड़कर कहीं नहीं जाएगा। 2010 व 2011 में उसने दो लड़कों को जन्म दिया, लेकिन रामू ने न तो राशन कार्ड, आधार कार्ड में उसका पत्नी के रूप में नाम दर्ज करवाया न ही दोनों लड़कों का नाम दर्ज करवाया। करीब छह माह पूर्व रामू के भाई सुरेन्द्र की मौत हो गई। इसके बाद रामू उसके घर आने व बच्चों की सार-संभाल करने में आनाकानी करने लगा व कहने लगा कि उसके भाई की मौत हो चुकी है। अब वह अपने भाई सुरेन्द्र के बच्चों को संभालेगा व सुरेन्द्र की पत्नी के साथ शादी करेगा। वह उसके साथ शादी नहीं करेगा। आज से उसका उसके साथ व उसके बच्चों के साथ कोई रिश्ता नहीं है। उसने रामू की काफी मिन्नतें की व उसके परिवार वालों ने भी रामू को समझाया कि लेकिन रामू ने कहा कि उसका उनके साथ आज से कोई संबंध नहीं है। युवती ने आरोप लगाया कि रामू ने करीब 15 वर्ष से शादी करने का झांसा देकर उसका देहशोषण किया। अब रामू ने उसे साथ रखने व उसके साथ शादी करने व शादी संबंधी दस्तावेज बनाने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी रामू के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:37 pm

नर्मदापुरम में जर्जर सड़क को लेकर प्रदर्शन:निजी स्कूल के शिक्षक-अभिभावकों ने जताया विरोध; जनसुनवाई में सौंपा ज्ञापन

नर्मदापुरम के चक्कर रोड मालाखेड़ी से समेरिटंस स्कूल तक की जर्जर सड़क को लेकर मंगलवार सुबह निजी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों के अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सभी ने जनसुनवाई में पहुंचकर नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा और जल्द मरम्मत की मांग की। यह मार्ग छोटी पहाड़िया को जोड़ता है। करीब 200 मीटर का हिस्सा कई वर्षों से बदहाल है। बारिश के मौसम में इसमें गड्ढे और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल आते-जाते रोजाना बच्चों के साथ हादसे हो रहे हैं, लेकिन नपा कोई कार्रवाई नहीं कर रही। हर साल स्कूल प्रबंधन डलवाता है मलबासमस्या को देखते हुए समेरिटंस विद्यालय प्रबंधन हर साल मलबा डलवाकर सड़क सुधारने की कोशिश करता है, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क फिर खराब हो जाती है। यह अस्थायी समाधान ज्यादा दिन नहीं टिकता। सिर्फ मिल रहे आश्वासनशिक्षकों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं। हर बार कहा जाता है कि सड़क स्वीकृत हो गई है, लेकिन निर्माण कब होगा, कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता। स्थानीय लोगों की मांग है कि बारिश के मौसम से पहले इस सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि हादसों से बच्चों को बचाया जा सके।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:37 pm

दो घंटे में नहीं हुई सुनवाई, लूंगी जलसमाधि:आगरा के गांव मनखेड़ा में धरने पर बैठे ग्रामीण, पूरे गांव में है जलभराव

आगरा के अकोला ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनखेड़ा में घरों और स्कूल के सामने जलभराव के विरोध में ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। गांव की ही एक महिला ने प्रशासन को दो घंटे का समय दिया है। कहा है कि अगर दो घंटे में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इसी जल में समाधि ले लेंगी।गांव की रहने वाली सावित्री देवी का कहना है कि मनखेड़ा गांव के घरों के सामने और प्राइमरी स्कूल के सामने जलभराव है। 4 जुलाई को हुई बरसात के बाद जलभराव बढ़ गया है। लगातार बीडीओ को समस्या बताई जा रही थी। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं, लेकिन बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि पूरे रास्ते पर जलभराव हैं। उनका कहना है कि स्कूल के पास गहरा गड्‌ढा है। उसमें भी पानी भर गया है। जो बच्चों के लिए खतरा है। ऐसे में अगर बच्चे स्कूल जाएंगे तो वो उस गड्‌ढे में गिर जाएंगे। उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिन से बीडीओ से बात चल रही है। फोटो-वीडियो भी भेज दिए। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। चौपाल पर शुरू किया धरनाअधिकारियों की नजरंदाजी के बाद ग्रामीण चौपाल पर धरने पर बैठ गए हैं। सावित्री देवी भी धरने पर बैठी हैं। प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर दो घंटे में कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा और समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जल समाधि ले लेंगी। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए। नारे लगाए और कहा कि पहले भी कई बार समस्या हुई। लेकिन बार हमारी बात को अनसुना कर दिया जाता है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:37 pm

मऊ में शराबबंदी की मांग:हिंदू जागरण समिति ने दिया ज्ञापन, कहा- बिहार-गुजरात की तरह पूरे देश में लागू हो कानून

हिंदू जागरण समिति भारत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने 'दारू की दुकान बंद करो' के नारे लगाए। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत सिंह ने कहा कि शराब एक सामाजिक बुराई है। यह हमारी सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि शराब अपराध की जड़ है और सामाजिक विघटन का कारण है। घरों में बढ़ रही कलहसुजीत सिंह ने बताया कि शराब की वजह से लोगों की मौतें हो रही हैं। घरों में कलह बढ़ रही है। उन्होंने मांग की कि बिहार और गुजरात की तरह पूरे भारत में शराबबंदी कानून लागू किया जाए। इससे समाज में फैली इस बुराई को खत्म किया जा सकेगा।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:35 pm

इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारी से एक करोड़ की धोखाधड़ी:सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप देकर लेटेस्ट की जगह आउटडेटेड माल भेजा

अजमेर के इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारी से एक करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी के तीन जनों ने सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का झांसा देकर लेटेस्ट की जगह आउटडेटेड माल भेज दिया। आरोपियों ने छलकपट कर राशि हड़प कर ली। कोर्ट से मिले इस्तगासे पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बी के कॉल नगर अजमेर निवासी डी. एस. इलैक्ट्री वल्डर्स पंचशील नगर के प्रोपराइटर जयन्त दायमा पुत्र गोविन्द प्रसाद दायमा ने मकबूल सूर्या निवासी हाईकावा एपलाईन्सेंस प्राईवेट लिमिटेड हाईकावा सिलवासा, पीन्टू डीसूजा व तेजस पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि आरोपी मकबूल सूर्या नामक व्यक्ति ने सम्पर्क कर बताया कि वह हाईकावा एपलाईन्सेज जो विभिन्न इलेक्ट्रानिक उत्पादो की निर्माता कम्पनी का सी ई ओ व डायरेक्टर मालिक है। आरोपी पीन्दु डीसूजा व तेजस पटेल कम्पनी के डायरेक्टर व 50 प्रतिशत से ज्यादा के शेयर होल्डर है। सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का रखा प्रस्ताव इन्होने बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा बहुत ही उच्च क्वालिटी, लेटेस्ट तकनीकी एवं डिजाईन हाईकावा एपलाईन्सेज उत्पादों की निर्माता कम्पनी है, उनके प्रोडेक्ट इम्पोर्टेट एवं जापान व बड़े देशों की तकनीकी से बनाए जाते हैद्ध जिसके लिए उनकी कम्पनी द्वारा विदेशों में जापान, चाँयना व अन्य विदेश की कम्पनियों से टाई-अप किया हुआ है तथा उनके हाईकावा एपलाईन्सेज टी. वी. फिज, वांशिग मशीन, एसी. आदि सभी इलैक्ट्रानिक उत्पाद है तथा सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप राजस्थान के लिए प्रस्ताव रखा। साथ ही बताया कि सभी जगह अच्छी डिमान्ड है तथा कम्पनी द्वारा इलेक्ट्रानिक विज्ञापन ऑनलाईन विज्ञापन सेल्स प्रमोशन के निए सभी खर्चा कम्पनी करेगी। एग्रीमेंट किया, पैसे लेकर माल भेजा बताया कि राजस्थान में कोई भी स्वयं के द्वारा डिलर स्टॉकिट एवं डायरेक्ट सेंलिग नहीं की जाएगी। इसका अधिकार सुपर डिस्ट्रीब्यूटर का होगा। इसके बाद एग्रीमेन्ट आदि किए। एग्रीमेन्ट अनुसार कम से कम 5 लाख रुपए या उससे अधिक राशि का आर्डर ही एक साथ किया जा सकता था तथा मंगाए गए माल का भुगतान तुरन्त किया जाना था। इस पर मकबुल सूर्या, पीन्टू डीसूजा व तेजस पटेल के विश्वास पर काफी माल मंगवाकर भुगतान तुरंत कर दिया। जो भुगतान लगभग 27 लाख रुपए था। जो माल भेजा , वो डिफेक्टिव था। उत्पाद की क्वालिटी खराब होने एवं नई तकनीकी के नहीं होने,का बताकर पुराना दे दिया। इसे बेचने में परेशानी हो रही थी। रिपेमेन्ट करना था विज्ञापन व सेल्स का खर्चा इस पर बात की तो विज्ञापन एवं सेल्स टीम सर्विस टीम अपने खर्चे से करने की बात कही और कहा कि जो भी हिसाब बनेगा वह रिपेमेन्ट कर दिया जाएगा। इस पर विभिन्न सेल्स टीम के 10-15 सदस्यों की नियुक्ति की तथा जिन्हे प्रति माह लगभग पन्द्रह हजार रूपए व अन्य भत्ते दिए। साथ ही ऑनलाईन विज्ञापन एवं अन्य विज्ञापन भी दिए। इसके बाद लाखों रुपए का माल भी मंगवाया गया। इसकी भी तकनीकी एवं डिजाईन आउटडेटेड हो चुके थ। जो मार्केट में बेचा जाना बहुत ही असंभव था। धोखाधडी कर हड़प ली राशि आरोपियों ने पांच वर्ष पुराना व बन्द हुई टेक्नोलोजी मॉडल का लेटेस्ट बताकर 90 लाख रुपए माल के प्राप्त कर लिए। छल कपट कर यह राशि हडप कर गए। साथ ही विज्ञापन सेल्स टीम एवं सर्विस का खर्चा रिपेमेन्ट नहीं किया जो लगभग दस लाख रुपए था। मकबुल सूर्या, पीन्टू डीसूजा व तेजस पटेल ने झूठा झांसा देकर व षड्यंत्र रचकर रकम हड़प कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:35 pm

हाईकोर्ट बोला- पुजारी को मंदिर का स्वामित्व नहीं:पुजारी ने मंदिर प्रबंध समिति में ट्रस्टी बनाने किया था दावा, हाईकोर्ट ने राजस्व मंडल के फैसले पर लगाई मुहर

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने कहा है कि किसी पुजारी को मंदिर के स्वामित्व नहीं माना जा सकता। पुजारी केवल देवता की पूजा करने के लिए नियुक्त प्रबंधक होता है। इस टिप्पणी के साथ ही हाईकोर्ट ने पुजारी की अपील को खारिज करते हुए राजस्व मंडल के फैसले को सही ठहराया है। पुजारी ने मंदिर के प्रबंध समिति में ट्रस्टी बनने का दावा किया था। मामला धमतरी स्थित श्री विंध्यवासिनी मां बिलाईमाता मंदिर का है। मंदिर के पुजारी मुरली मनोहर शर्मा ने समिति के प्रबंध समिति के सदस्य बनाने को लेकर चल रहे विवाद पर राजस्व मंडल बिलासपुर के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। तब वो पुजारी परिषद समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष थे। 3 अक्टूबर 2015 को राजस्व मंडल ने पुजारी शर्मा कीपुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी थी। प्रबंध समिति में ट्रस्टी बनना चाहता था पुजारीदरअसल, विवाद की शुरुआत तहसीलदार के समक्ष किए गए एक आवेदन से हुई थी, जिसमें याचिकाकर्ता ने स्वयं का नाम ट्रस्ट रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की थी। तहसीलदार ने पक्ष में आदेश दिया था और पुजारी को समिति में ट्रस्टी बनाने कहा था। लेकिन, एसडीएम ने उसे रद्द कर दिया। जिसके बाद रायपुर के अपर आयुक्त भी एसडीएम के आदेश को सही ठहराया और पुजारी की अपील खारिज कर दी। तब पुजारी ने राजस्व मंडल के समक्ष पुनरीक्षण याचिका दायर की, जिसे खारिज कर दिया गया। राजस्व मंडल के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपीलराजस्व मंडल से पुनरीक्षण याचिका खारिज होने के बाद पुजारी शर्मा ने हाईकोर्ट में अपील की। इसमें बताया कि तहसीलदार का आदेश न्यायसंगत था। बाद के सभी राजस्व अधिकारियों ने तथ्यों का सही तरीके से परीक्षण नहीं किया। पुजारी ने दावा किया कि मंदिर उनके पूर्वजों द्वारा बनाई गई है। बाद में मंदिर की व्यवस्था बनाने के लिए समिति का गठन किया गया था। पुजारी ने मंदिर समिति में ट्रस्टी बनाने के लिए आदेशित करने का आग्रह किया। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया गया कि विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट समिति 23 जनवरी 1974 से विधिवत रूप रूप से पंजीकृत संस्था है और वही मंदिर की संपत्ति का प्रबंधन करती है। उन्होंने 21 सितंबर 1989 को सिविल जज वर्ग-2, धमतरी द्वारा पारित एक निर्णय का उल्लेख किया जो अंतिम रूप से प्रभावी हो चुका है। सिविल न्यायालय ने कहा था कि “विंध्यवासिनी ट्रस्ट समिति 23 जनवरी 1974 से विधिवत रूप से पंजीकृत संस्था है और मंदिर की संपत्ति का प्रबंधन करती है। ट्रस्टी बहुमत से एक प्रबंधक नियुक्त कर सकते हैं। लेकिन, यह नहीं कहा जा सकता कि मंदिर की संपत्ति किसी व्यक्ति विशेष की या पुजारियों के पूर्वजों की है। हाईकोर्ट ने कहा, पुजारी केवल देवता की संपत्ति का प्रबंधन करने के लिए नियुक्त होता है। यदि वह सौंपा गया कार्य, यानी पूजा नहीं करता तो यह अधिकार वापस लिया जा सकता है। ऐसे में पुजारी को भूमिस्वामी नहीं माना जा सकता।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:34 pm

चार साल के मासूम की करंट से दर्दनाक मौत:गुस्साए परिजनों ने दो घंटे तक किया प्रदर्शन,लादूसर गांव में छत पर खेलते वक्त हादसा

जिले के धनुरी थाना क्षेत्र के लादूसर गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां महज चार साल का मासूम अजीत खेलते-खेलते करंट की चपेट में आ गया। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब अजीत अपने घर की छत पर खेल रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया। करंट लगते ही बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। शव को परिजनों ने छत से नीचे नहीं उतारा और बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। मासूम अजीत (4) संजय कुमार मेघवाल का बेटा था जो मजदूरी कर परिवार पालते हैं। मां गृहणी है। अजीत तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था और हाल ही में फर्स्ट क्लास में पढ़ाई शुरू की थी। परिजनों के अनुसार हादसे के वक्त बच्चा छत पर अकेला नहीं था, उसका बड़ा भाई भी पास ही खेल रहा था। उसी ने सबसे पहले अजीत को झुलसते देखा और परिवार को सूचना दी। हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाने की कोशिश की, लेकिन 10 से ज्यादा कॉल करने के बाद भी बिजली काटने में विभाग को करीब 30 मिनट का समय लग गया। इस देरी के चलते किसी को पास जाकर मदद करने की हिम्मत तक नहीं हुई और अजीत की जान नहीं बचाई जा सकी। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि यहीं हादसा छह महीने पहले भी हो चुका है। तब भी इसी बच्चे को इसी बिजली लाइन से करंट लगा था, लेकिन वह बच गया था। इसके बावजूद न तो लाइन हटाई गई और न ही उसकी ऊंचाई या सुरक्षा व्यवस्था में कोई सुधार किया गया। यही नहीं, ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले इसी तार से दो बकरियों की भी मौत हो चुकी है। इन सबके बावजूद बिजली विभाग की नींद नहीं टूटी। गांव में बिजली की इन लटकती और जानलेवा लाइनों को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की गई थीं, लेकिन अधिकारी मौके पर आकर केवल आश्वासन देकर लौट जाते थे। आज की घटना ने विभाग की लापरवाही की पोल खोल दी है। घटना के बाद मौके पर धनुरी थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा थम नहीं रहा था। बच्चे का शव करीब दो घंटे तक छत पर ही रखा रहा। मां का रो-रोकर बुरा हाल था और पिता गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह एक सोची-समझी लापरवाही का नतीजा है, जिसके लिए बिजली विभाग पूरी तरह जिम्मेदार है। बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों ने साफ कहा कि जब तक उन्हें 15 लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिलेगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाएंगे। पिता संजय कुमार ने बताया कि हमने इस लाइन की शिकायत पहले भी तीन बार बिजली विभाग को दी थी। हर बार अधिकारी आते, देखकर चले जाते, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय पर समाधान कर दिया होता तो आज हमारा बच्चा जिंदा होता। अजीत पहले भी इसी तार से करंट की चपेट में आ चुका था, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। अब हमारे घर का चिराग बुझ गया। इतनी लापरवाही माफ नहीं की जा सकती। चाचा महेश ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद हमने बिजली विभाग को फोन करने शुरू किए। करीब 20 बार कॉल करने के बाद जाकर लाइट काटी गई। जब तक बिजली गई, तब तक अजीत की जान जा चुकी थी। ये कोई पहला हादसा नहीं है, इससे पहले भी इसी तार से बकरियों की मौत हो चुकी है और अजीत को करंट लग चुका था। इसके बावजूद विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यह सब उनकी लापरवाही का नतीजा है। गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस की निगरानी में स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन यह हादसा न सिर्फ एक मासूम की जान लेने वाला साबित हुआ, बल्कि यह बिजली विभाग की गैरजिम्मेदाराना कार्यप्रणाली की एक और बुरी मिसाल बन गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे थाने और बिजली विभाग के दफ्तर के सामने सामूहिक प्रदर्शन करेंगे।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:34 pm

यूपी पुलिस के जवान ने अमेरिका में रचा इतिहास:आर्म रेसलिंग में मथुरा के राहुल कुमार ने जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल

मथुरा के राहुल कुमार ने अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल राहुल ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में दाहिने हाथ से गोल्ड और बाएं हाथ से ब्रॉन्ज मेडल जीता। राहुल की इस उपलब्धि से पहले वह इंडिया पुलिस प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इसके बाद यूपी पुलिस फायर गेम्स के लिए उनका चयन हुआ था। राहुल की मेहनत और लगन उसे आगे बढ़ती हुई दिखाई दी इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ता ही चला गया आज इस मेहनत की वजह कामयाबी है उसने यह श्री अपने गुरु जन्म माता-पिता और मित्र लोगों को दिया है। विजेता राहुल के मथुरा लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। रामरघु हॉस्पिटल सौंख रोड से महाराजा कॉलोनी तक रैली निकाली गई। मथुरावासियों ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। जे वी ग्रीनफाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर और तस्वीर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर और मालाएं पहनाकर राहुल का अभिनंदन किया।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:33 pm

अयोध्या में उड़द की खेती का बढ़ा रकबा:पिछले साल 725 हेक्टेयर से बढ़कर अब 2558 हेक्टेयर में बुवाई, अप कृषि निदेशक बोले, दलहनी फसलों की और बढ़ रहा है किसानों का रुख

अयोध्या में किसानों का रुख दलहनी फसलों की ओर बढ़ रहा है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष जहां 725 हेक्टेयर में उड़द की खेती की गई थी, वहीं इस वर्ष यह क्षेत्रफल बढ़कर 2558 हेक्टेयर हो गया है। कृषि विभाग किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रहा है। किसान गोष्ठियों के माध्यम से फसल की बुवाई और कटाई के बारे में जानकारी दी जा रही है। विभाग ने किसानों को उन्नत किस्म के बीज भी उपलब्ध कराए हैं। उप कृषि निदेशक डॉ. पीके कनौजिया के अनुसार, उड़द की फसल 90 से 100 दिनों में तैयार हो जाती है। प्रति हेक्टेयर 15 से 20 कुंतल तक उपज मिलती है। दलहनी फसल से खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। इससे अगली फसल में भी अच्छी पैदावार मिलती है। उड़द की खेती कम समय में अच्छा मुनाफा देती है। इसे साफ फसली के रूप में भी उगाया जा सकता है। कृषि विभाग के प्रयासों से अयोध्या के किसान अब दलहनी फसलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। डॉ. पी के कनौजिया ने यह भी बताया कि दलहनी फसलों का एक बड़ा लाभ यह है कि ये मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाती हैं। उड़द की खेती से मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ती है, जिसका सकारात्मक प्रभाव अगली फसल की पैदावार पर पड़ता है। इस तरह, उड़द की खेती न केवल तात्कालिक लाभ देती है, बल्कि दीर्घकालिक रूप से खेतों की उत्पादकता को भी बढ़ाती है। उड़द की खेती की एक और खासियत यह है कि इसे साफ फसली (मोनो-क्रॉपिंग) के रूप में भी उगाया जा सकता है। इससे किसानों को फसल चक्र में लचीलापन मिलता है और वे अपनी जमीन का अधिकतम उपयोग कर पाते हैं।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:32 pm

सोशल मीडिया पर एयर गन दिखाने वाले 3 युवक पकड़ाए:देवास पुलिस ने थाने बुलाकर डिलीट करवाया वीडियो; ऑपरेशन सबक के तहत हुई कार्रवाई

देवास पुलिस ने सोशल मीडिया पर एयर गन लहराते हुए वीडियो पोस्ट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने आदित्य पटेल (27), कपिल कुमावत (34) और चेतन शर्मा (21) को थाने बुलाया। तीनों कालानीबाग देवास के निवासी हैं। एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देश पर सोशल मीडिया सेल लगातार आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो पर नजर रख रही है। इस मामले में एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। टीआई शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने युवकों को समझाया कि सार्वजनिक स्थान पर एयर गन दिखाना और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालना उचित नहीं है। माफी मांगकर डिलीट किया वीडियो युवकों ने पुलिस की नसीहत मानते हुए माफी मांगी और वीडियो को डिलीट कर दिया। उन्होंने भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन भी दिया। ये कार्रवाई ऑपरेशन सबक के तहत की गई। युवकों ने देवास की शंकरगढ़ पहाड़ी पर एयरगन के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। मामले को लेकर ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने मंगलवार को जनसुनवाई में भी आवेदन देकर युवकों पर कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:32 pm

झारखंड ACB ने छत्तीसगढ़ के 2 शराब कारोबारियों किया गिरफ्तार:ओम साईं बेवरेजेस के संचालक अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा से पूछतात करेंगी टीम

झारखंड लीकर स्कैम मामले में ACB की कार्रवाई अब तेज हो गई है। सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने छत्तीसगढ़ के श्री ओम साईं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और इन्हें ACB ने पूछताछ के लिए बुलाया था। मगर जब उनके जवाब संतोषजनक नहीं मिले, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं घोटाले के तार जांच में सामने आया है कि झारखंड में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर शराब घोटाला किया गया। विधु गुप्ता की एजेंसी के जरिए झारखंड स्टेट बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के टेंडर में फर्जी मैनपावर तैनात की गई। कर्मचारियों के सैलरी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी पैसे का गबन किया गया। 10 लोग अब तक हो चुके हैं गिरफ्तार इस बहुचर्चित घोटाले में अब तक कुल 10 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इससे पहले 2 जुलाई को प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के एमडी विधु गुप्ता को 20 मई को उत्पाद विभाग के पूर्व सचिव विनय चौबे को गिरफ्तार किया गया था। बता दे की विधु गुप्ता छत्तीसगढ़ में शराब में लगने वाले होलोग्राम की सप्लाई करता था, लेकिन छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में शामिल होकर उसकी कंपनी ने नकली होलोग्राम की सप्लाई की और छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को अंजाम दिया। छत्तीसगढ़ कनेक्शन उसी मॉडल पर हुआ झारखंड में घोटाला जांच में खुलासा हुआ है कि झारखंड में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ही शराब घोटाला किया गया। विधु गुप्ता की एजेंसी ने झारखंड स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के टेंडर में फर्जी मैनपावर दिखाया। वेतन दावों को फर्जी तरीके से बढ़ाकर पेश किया गया फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकार को करोड़ो की चपन लगाई। अहम कड़ी हैं अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा ACB के अनुसार, विधु गुप्ता का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है, जो ठेकेदारों, अफसरों और सप्लायर्स को प्रभावित करता था। वही छत्तीसगढ़ के 2 शराब कोरोबारी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा इस नेटवर्क की महत्वपूर्ण कड़ी हैं।फिलहाल झारखंड ACB की टीम इन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करने जा रही है। ACB की पूछताछ से खुल सकते हैं और नाम अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा की गिरफ्तारी के बाद ये माना जा रहा है कि घोटाले में शामिल सरकारी अधिकारियों और ठेकेदारों के नए नाम सामने आने की आ सकते है। खासकर छत्तीसगढ़ से जुड़े कारोबारियों और एजेंसियों और अफसरों के इस मामले में मुश्किलें बढ़ सकती है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:31 pm

अखिलेश से मिलने वाले तालिब के आरोप झूठे:पीड़िता बोली- मेरे लिए गलत बातें फेसबुक पर लिखीं, पुलिस बोली- कोई पैसे नहीं लिए गए

शाहजहांपुर का रहने वाला तालिब सोमवार को लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिला था। उसने अखिलेश यादव को बताया था कि उनका नाम लेने पर पुलिस ने उसका चालान किया है और 20 हजार रुपए उसे थाने से छोड़ने के लिए हैं। तालिब की बात सुनकर अखिलेश ने उसकी मदद करने की बात कही थी। उन्होंने कहा, था वो एसपी से बात करके उसका पैसा वापस करवाएंगे। बता दें, तालिब ने 1 जुलाई को अपने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वो कह रहा था कि अखिलेश यादव से जो टकराएगा, वो रेल दिया जाएगा। वहीं इस मामले की जांच करने पर पूरा सच अब सामने आया है। दरअसल तालिब ने अपने गांव की एक महिला के साथ गाली-गलौज की थी। उसको धमकाया था। उसके लिए गलत बातें फेसबुक पर लिखी थीं। जिसके बाद पुलिस ने उसका चालान किया था। 20 हजार रुपए लेने से पुलिस मना कर रही है। तालिब के पिता के साथ काम करता था नाजिम ये मामला शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र मऊ शाहजहांपुर गांव का है। इसी गांव में एक महिला रुखसाना रहती है। उसका बेटा नाजिम, तालिब के पिता तौफिक के साथ जरी का काम करता है। रुखसाना के अनुसार, नाजिम ने मई में तौफिक से 1000 रुपए उधार लिए थे। जो उसने काम करके कटवाने की बात कही थी। लेकिन पैसे उधार लेने के बाद नाजिम ने काम पर आना बंद कर दिया। इस बात से नाराज होकर तौफिक मेरे घर गया और गाली गलौज की। तब मैंने उसे 500 रुपए वापस कर दिए थे। उसके बाद अक्सर तौफिक मुझे 500 रुपए के लिए धमकाता। मैंने फिर से 200 रुपए तौफिक को दे दिए लेकिन तौफिक पूरे रुपए मांग रहा था। तालिब ने रुखसाना के लिए फेसबुक पर पोस्ट किया परेशान होकर 23 जून को मैंने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया और समझौता करवा दिया। उसके बाद से तौफिक ने मुझे परेशान करना बंद कर दिया। लेकिन इसी बीच तौफिक का बेटा तालिब मुझे गाली देते हुए फेसबुक पर पोस्ट डालने लगा। वो मेरे लिए गलत बातें बोलता। घर आकर धमकाता। कहता, मैं उसका कुछ नहीं कर पाऊंगी। 29 जून को मैंने पुलिस को तालिब के खिलाफ तहरीर दी। मैंने पुलिस को बताया, तालिब मुझे परेशान करता है। मेरे लिए फेसबुक पर पोस्ट डालता है। घर आकर धमकाता है। रुखसाना की शिकायत पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने तालिब को 1 जुलाई को थाने बुलाया और शांति भंग में चालान कर दिया। कुछ देर बाद उसके मामा ने उसकी जमानत करा ली। जो उसने अखिलेश यादव के सामने बातें कहीं, वो फर्जी लग रही- सपा जिला अध्यक्ष वहीं इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने बताया, तालिब ने एक मामले में मदद मांगी थी। तब थाना प्रभारी को बोला था। उन्होंने प्रकरण को सुलझा भी दिया था लेकिन अखिलेश यादव के सामने तालिब ने बीस हजार रुपए पुलिस द्वारा लेने और पोस्ट के बारे में कहा है। इसकी उनको कोई जानकारी नहीं है। उसके द्वारा जो बातें अखिलेश यादव के सामने कही गई हैं, वो फर्जी लग रही हैं। पुलिस ने हम लोगों से कोई पैसे भी नहीं मांगे- तालिब के पिता तालिब के पिता ने बताया, मेरा बेटा पहले भी ऐसे पोस्ट कर चुका है। घर में उसको सब रोकते हैं लेकिन वो नहीं मानता था। वो तो हमारे साथ रहता भी नहीं है। पता नहीं इस मामले के बाद कब गांव वापस आ गया। वो हमारे कहने पर नहीं चलता है। पुलिस ने हम लोगों से कोई पैसे भी नहीं मांगे हैं। उसकी जमानत भी उसके मामा ने करवाई है। वहीं तालिब का कहना है, पुलिस ने मुझसे पैसे लिए हैं। पुलिस ने अखिलेश यादव का नाम लेने पर ही मेरे ऊपर कार्रवाई की है। सीओ जलालाबाद को जांच दी गई है- एसपी अल्हागंज थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया, एक महिला के साथ मारपीट मामले में तहरीर मिली थी। उसी के आधार पर कार्रवाई की गई थी। बीस हजार रुपए लेने और पोस्ट करने पर कार्रवाई का आरोप निराधार है। वहीं एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है। सीओ जलालाबाद को जांच दी गई है। यह खबर भी पढ़ें- अखिलेश बोले- हम बुरे हो गए, राजनीति बड़ा खराब खेल:गोरखपुर की छात्रा के बयान पर हुए भावुक, VIDEO में देखिए पूरी कहानी... गोरखपुर की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी का सोमवार को 7वीं क्लास में एडमिशन हो गया। उसने सीएम योगी से 1 जुलाई को फीस माफी की मदद मांगी थी। लेकिन बाद में प्रिंसिपल ने फीस माफ करने से मना कर दिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:31 pm

कैथल में सिल्वर मेडल जीतकर श्रीलंका से लौटी अलीशा:रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने किया स्वागत, साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप

हरियाणा के कैथल जिले के गांव मोहना की बेटी अलीशा चौधरी ने साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। श्रीलंका से लौटने पर करनाल रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन सचिव मोहिंद्र सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने अलीशा को फूल मालाएं और बुके भेंट किए। यह मेडल गांव और देश के लिए-अलीशा स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेल कर्मियों ने भी उनकी इस उपलब्धि की सराहना की। अलीशा ने कहा कि यह मेडल पूरे मोहना गांव और देश के लिए है। उन्होंने अपने कोच और परिवार का आभार जताया। स्वागत समारोह में अलीशा के चाचा जसमेर सिंह, आरपीएफ एसएचओ सुरेन्द्र समेत कई रेलवे कर्मचारी मौजूद थे। कॉमन वेल्थ में दिला चुकी गोल्ड मेडल अलीशा की उपलब्धियों का सफर काफी शानदार रहा है। वह दो बार कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल दिला चुकी हैं। उन्होंने तीन बार एशियन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया है। खेलो इंडिया में रजत पदक जीता है। आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा अलीशा भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार चार बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल हासिल किया है। साथ ही सात बार नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अलीशा की यह जीत आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:31 pm

सपा नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट:कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से की मुलाकात, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

फिरोजाबाद में सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी सौरभ दीक्षित से मुलाकात की। शिकायत के अनुसार, कृष्णा हाइट निवासी राजेश उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, उनकी पत्नी साधना गुप्ता, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रो. रामगोपाल यादव के खिलाफ अभद्र और अश्लील पोस्ट शेयर की है। लोगों को उकसाने का काम कियासपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि युवक का यह कृत्य मानहानि और राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने लोगों को उकसाने का काम किया है। साथ ही जातीय और सामाजिक अपमान भी किया है। इस तरह की पोस्ट से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल संभावना है। दूषित मानसिकता के तहत इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर की गई है। शिकायतकर्ताओं में अजीम भाई, सचिन यादव, रामप्रकाश यादव, अशोक यादव और रामवीर सिंह यादव शामिल थे। सभी ने आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:31 pm

डूंगरपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:पातेला पीएचसी के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत, नाइट ड्यूटी पर जाते समय हादसा

डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कुशालमगरी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। युवक नाइट ड्यूटी के लिए पातेला पीएचसी जा रहा था। घटना के बाद परिवार मातम का माहौल हैं। कोतवाली थाना एएसआई अशोक कुमार कलाल ने बताया कि कोलखंडा निवासी जयंतीलाल पुत्र मोगजी परमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसने बताया कि उसका भाई उसका भाई शंकर परमार (45) डूंगरपुर पातेला पीएचसी में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। सोमवार दिन के समय अस्पताल में ड्यूटी के बाद दोपहर के समय घर कोलखंडा आ गया था, लेकिन उसकी वापस नाइट ड्यूटी होने पर शाम 7 बजे हॉस्पिटल जाने के लिए बाइक लेकर निकल गया। कुशालमगरी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शंकर के सिर ओर शरीर पर कई जगह चोटें आई। उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। इलाज के दौरान शंकर की मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल के मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। मंगलवार को परिजनों ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने जांच करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:30 pm

कोलकाता से मायके आई महिला की कुएं में मिली लाश:घटना के बाद से पति फरार, परिजनों का आरोप- प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या

गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में 35 वर्षीय शहनाज खातून का शव मंगलवार सुबह घर के पास एक कुएं से मिला है। मृतका बैरिया निवासी अकबर अंसारी की बेटी थी, जो शनिवार को मुहर्रम के मौके पर कोलकाता से अपने पति मंजूर अंसारी के साथ मायके आई थी। घटना के बाद से मृतका का पति फरार है। इधर, मृतका के परिजनों का आरोप है कि शहनवाज के पति मंजूर अंसारी ने किसी और लड़की से अफेयर में यह हत्या की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। रात में शहनाज कमरे में नहीं मिली परिजनों के अनुसार, शहनाज की शादी 4 साल पूर्व हुई थी और दंपती के दो जुड़वा बेटे हैं। सोमवार की रात अचानक शहनाज खातून के छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर परिजन नींद से जागे तो देखा कि शहनाज कमरे में नहीं है। परिवार वाले घबरा गए और इधर-उधर खोजबीन शुरू की। मंजूर अंसारी का किसी अन्य युवती से प्रेम प्रसंग था: ससुर जब काफी देर तक कुछ पता नहीं चला तो हीरोडीह थाना को सूचना दी गई। इसके बाद मंगलवार की सुबह गांव के ही एक कुएं में शहनाज का शव बरामद हुआ। वहीं, घटना के बाद से मृतका का पति मंजूर अंसारी फरार है। मृतका के पिता अकबर अंसारी ने दामाद मंजूर अंसारी पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मंजूर अंसारी का किसी अन्य युवती से प्रेम प्रसंग था और वह अपनी कमाई उसी पर खर्च करता था। पत्नी शहनाज को ठीक से कपड़े तक नहीं देता था और मायके से पैसे मंगवाता था। थाने में विवाद सुलझाने के बाद विदाई कराई गई थी, लेकिन अब मायके में ही शहनाज की लाश मिली। प्रथम दृष्टया हत्या कर कुंए में फेकने की बात सामने आई है। फिलहाल कुंए से शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के पति की गिरफ्तारी को लेकर खोज बिन जारी है। -महेश चंद्रा, हीरोडीह थाना प्रभारी

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:29 pm

फरीदाबाद में छात्र ने टेरेस से कूदकर सुसाइड किया:घर छोड़ने से पहले पापा को कॉल कर बोला- I AM GOING

हरियाणा के फरीदाबाद में एक छात्र ने सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी में बिल्डिंग के टेरेस से कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसायटी निवासी निशांत के रूप में हुई है। पुलिस अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नही लगा पाई है पुलिस का कहना है कि मामला की जांच की जा रही है। पापा को कॉल कर बोला- I AM GOING फरीदाबाद के सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसायटी का रहने वाले निशांत (17) एक निजी स्कूल में 12वीं क्लास का छात्र था। सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे निशांत ने अपने पापा जितेन्द्र गर्ग को कॉल किया और कहा कि मैं जा रहा हूं। जिसके बाद वह कॉल कट करके घर से निकल गया। करीब 7 बजे निशात ने सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी में प्रवेश किया। जिसके बाद निशांत ने टावर नंबर 2 की बिल्डिंग के टेरेस पर जाकर नीचे छलांग लगा दी। 3 किलोमीटर की दूरी सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसायटी और सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी में करीब 3 किलोमीटर का फासला है। निशांत के पापा नोयडा में एक MNC कंपनी में काम करते है। बीपीटीपी थाना के एसएचओ अरविंद ने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किशोर के जेब में रखे क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन से सिम निकालकर दूसरे मोबाइल फोन में लगाया गया। फिर उसके पिता को कॉल की गई। जिसके बाद परिजन सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी पहुंचे। लिफ्ट से टेरेस पहुंचा निशांत सोसायटी में लगी लिफ्ट से टेरेस पर पहुंचा था। लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में निशांत को देखा गया था। लिफ्ट में देखा जा रह है कि निशांत को कोई बार -बार फोन कर रहा है लेकिन निशांत फोन को काट दे रहा है। टेरेस पर पहुंचे पर निशांत लिफ्ट से निकल जाता है। 12 वीं क्लास का छात्र था मृतक निशांत के पिता ने बताया कि वह 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था। इससे पहले 11 वीं क्लास में उसने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। परिवार की तरफ से उसके ऊपर किसी तरह का प्रेशर नही था। निशांत परिवार में सभी के साथ अच्छे से रहता था। दोस्तों में वह सबके साथ अच्छा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी बीपीटीपी थाना पुलिस इंचार्ज अरविन्द ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। सुसाइड के कारणों के बारे में अभी पता नही चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि निशांत यहां कैसे पहुंचा और सुसाइड क्यों किया।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:27 pm

अंबाला में दो किशोरियों की तालाब में डूबने से मौत:टहलने आई थी, लोगों ने आवाज सुनकर देखा; सिविल अस्पताल में मृत घोषित

हरियाणा के अंबाला सिटी के महावीर पार्क स्थित तालाब में मंगलवार को दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा दोपहर 12 बजे के के करीब हुआ। जान गंवाने वाली किशोरियों की पहचान सिटी के सुल्तानपुर की शिवपुरी कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय अंजलि व पंजाब के बरनौली निवासी 17 वर्षीय जैसमीन के रूप में हुई। हादसे के वक्त काफी लोग थे मौजूद वहीं, जिस वक्त ये हादसा हुआ था उस वक्त पार्क में काफी लोग टहलने आए हुए थे। जिसके बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर सिटी के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया। टेली का कोर्स कर रहीं हैं दोनों लड़कियां महावीर पार्क शहर के बीचोंबीच अग्रसेन चौक के पास स्थित है। इस पार्क में बोटिंग के लिए किश्तियां भी पड़ी हुई है लेकिन अभी बोटिंग शुरू नहीं हुई है। दोनों युवतियां सिटी के हार्टेन में टेली का कोर्स कर रही थी। सुबह 9 से 11 बजे की क्लास लगाने के बाद पार्क में आई थी।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:27 pm

भोपाल-राजगढ़ की बॉर्डर पर बने रास्ते की 24 घंटे निगरानी:स्टॉपडैम में पानी भरा, फिर भी गुजर रहे थे लोग; पटवारी-कोटवार तैनात

भोपाल और राजगढ़ जिले की सीमा पर बने पार्वती नदी के वैकल्पिक रास्ते पर अब 24 घंटे निगरानी होगी। स्टॉप डैम में पानी होने के बावजूद यहां से लोग गुजर रहे थे। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था। इसके चलते सोमवार की रात में एसडीएम आशुतोष शर्मा ने जेसीबी से खुदाई करवा दी थी। बावजूद लोग गुजरने से पीछे नहीं हट रहे थे। बैरसिया एसडीएम शर्मा ने बताया, नायब तहसीलदार, पटवारी और कोटवार की ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं, नरसिंहगढ़ एसडीएम को सूचित किया गया है। संभावित खतरे को देखते हुए बरायठा पुल पर आवाजाही रोकने का निर्णय लिया है। अब लोगों को भोपाल या राजगढ़ आने-जाने के लिए सेमलापार, सीलखेड़ा, लखनवास, संवासी, दूधियादीवान होकर गुजरना होगा। मंगलवार को ब्रिज और वैकल्पिक रास्ते से पहले ट्रैफिक को डायवर्ट करने का काम किया गया। ताकि, लोग ब्रिज की तरफ न आ सके। बैरसिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे से लेकर मेगरा-नवीन जोड़ तक प्रमुख स्थलों पर साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। स्टॉप डैम में पानी भरा, रास्ते के ऊपर से निकलाबता दें कि करीब पांच महीने पहले पार्वती नदी का 49 साल पुराने ब्रिज को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। लोगों को गुजरने में कोई परेशानी न हो, इसलिए ब्रिज से कुछ दूर स्टॉप डैम के पास ही रेत, बोल्डर से वैकल्पिक रास्ता बनाया गया। तेज बारिश होने से स्टॉप डैम में अच्छा पानी आ गया है, जो वैकल्पिक रास्ते के ऊपर तक भर गया है। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है। लिहाजा, एक सप्ताह पहले वैकल्पिक रास्ता भी बंद कर दिया गया था।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:25 pm

जबलपुर में 500 रुपए की चिल्लर के लिए हमला:पेट्रोल पंप कर्मचारी घायल; भीड़ ने एक को पकड़कर पीटा, दो बदमाश फरार, घटना CCTV में कैद

जबलपुर के दमोह नाका स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार शाम तीन बदमाशों ने चिल्लर नहीं देने पर कर्मचारी धन सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खून से लथपथ होने के बावजूद घायल कर्मचारी ने एक हमलावर करण श्रीवास को पकड़ लिया। इसी दौरान मौके पर भीड़ जुट गई, इस दौरान दो अन्य आरोपी पवन और पीयूष बाइक से फरार हो गए। घायल कर्मी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी करण श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है। गाली-गलौज के बाद चाकू से हमला पुलिस के अनुसार, रविवार शाम करीब 7 बजे तीन युवक बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे। करण श्रीवास ने कर्मचारी धन सिंह से ₹500 की चिल्लर मांगी। मना करने पर वह भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए उसने साथी पवन और पीयूष को बुला लिया। तीनों ने मिलकर धन सिंह पर हमला कर दिया। साथ में मौजूद कर्मचारी सदानंद त्रिवेदी ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई। चाकुओं से घायल होने के बावजूद धन सिंह ने करण को पकड़े रखा और जाने नहीं दिया। आरोपी की धुनाई कर पुलिस को सौंपा घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने करण श्रीवास की जमकर धुनाई की और गोहलपुर थाना पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। धन सिंह की कमर और पैर में गहरी चोटें आई हैं। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे के मुताबिक, आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। तीनों आरोपी शिवनगर इलाके के रहने वाले हैं।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:24 pm

कैथल में पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा बोले:हर वर्ग के लिए योजनाएं बना रही सरकार, कार्यकर्त्ता धरातल पर उतार रहे

कैथल जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं ढांड मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में नए और मजबूत भारत की पहचान बनी है। सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास मंत्र के तहत डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास कर रही है, इसलिए हर कार्यकर्त्ता सरकार की नीतियों को लोगों तर्क पहुंचाए। जनता ने तीसरी बार दिया सेवा का मौका उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं बना रही है, जिसे हमारे कार्यकर्त्ता धरातल पर उतार रहे हैं। भाजपा सरकार ने 11 वर्षों में नॉन-स्टॉप विकास कार्य किए हैं। विकास कार्यों व सुशासन की बदौलत ही जनता ने भाजपा को तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर सेवा करने का मौका दिया है। बुजुर्गों का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों का 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करवाने के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है। इस योजना के तहत सूची में शामिल प्राइवेट अस्पताल तथा सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग 5 लाख रुपए तक की मेडिकल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:24 pm

लटेरी में नवविवाहिता ने फांसी लगाई:मायके से लौटने के एक दिन बाद युवती ने दी जान, कारण अज्ञात

विदिशा जिले के उनारसी थाना क्षेत्र के ग्राम इमरत फॉर्म में एक नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की शादी दो माह पहले हुई थी। वह एक दिन पहले ही मायके से ससुराल लौटी थी। परिजनों ने जब महिला को फांसी पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी अमरेश बोहरे के अनुसार घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस महिला द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता लगा रही है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:22 pm

पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति का मर्डर किया:पत्नी बोली-8 बीघा जमीन नाम नहीं कर रहा था, सुबह सुसाइड बताकर गुमराह किया

आगरा के फतेहपुर सीकरी के गांव दुल्हारा में शनिवार रात संदिग्ध हालात में सुरेश सिंह की मौत हो गई थी। पत्नी ने पति के सुसाइड करने की बात कही थी। मगर, मृतक के शरीर पर चोट के निशान और घटनास्थल देखकर पुलिस को शक हुआ था। जब इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वो पति की 8 बीघा जमीन को अपने नाम करवाना चाहती थी। पहले घटनास्थल की स्थिति जानिएग्राम दुल्हारा में रहने वाले सुरेश सिंह का शव घर के कमरे में मिला था। पत्नी प्रीति ने कहाकि पति ने सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में जांच में मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे। गले में साड़ी का फंदा था। पास ही खून से सने हुए डंडे पड़े थे। इससे पुलिस को शक हुआ। इस मामले में सुरेश के बड़े भाई सोबरन सिंह ने प्रीति व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मौके से ही प्रीति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। प्रीति से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि पति से उसका आए दिन लड़ाई झगड़ा चलता रहता था । वह पति से आठ बीघा का जमीन को अपने नाम करने की कह रही थी । वह कर नहीं रहा था। यही नहीं उसने परिवार रजिस्टर में भी ब्लॉक जाकर अपना नाम दर्ज कराया था। उसने बताया कि उसका एक भाई सुरेंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा पद पर तैनात है, उसने जब दरोगा भाई से इस मामले में बताया तो दरोगा ने भाई ने उससे कहा कि वह अपने पति के साथ ही राजी खुशी रहे। इसके बाद उसकी मुलाकात एक शादी समारोह में मलपुरा के वीरी उर्फ वीरू से हुई। उसने वीरू से जान पहचान बढ़ाई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। हालांकि प्रीति वीरू को अपना मुंह बोला भाई बताती थी। प्रीति ने वीरू को पति की हत्या करने की साजिश में शामिल किया। साजिश के तहत दोनों शनिवार रात को दुल्हारा पहुंचे। दोनों ने मिलकर डंडे से पीटकर सुरेश की हत्या कर दी। रात में ही दोनों भाग गए । रविवार सुबह वो अपने प्लान के तहत ऑटो से दुल्हारा पहुंची। घर पर जाकर उसने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। उसने कहाकि पति सुरेश ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। सूचना पर मृतक के अन्य परिजन और पड़ोसी भी आ गए। ग्रामीणों ने बताया है कि प्रीति हमेशा अपने पति से लड़ती झगड़ती रहती थी। अधिकतर अपने मायके में ही रहती थी । डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि मृतक की पत्नी ने ही हत्या की साजिश वीरू नाम के युवक के साथ रची है। पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी वीरू की तलाश में दबिश दी जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:21 pm

गंगा में डूबती भतीजी को बचाने में किशोरी डूबी:उन्नाव में 17 साल की किशोरी लापता, SDRF टीम तलाश में जुटी

उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के धन्नापुरवा गांव में मंगलवार सुबह 8 बजे एक दुखद घटना सामने आई। गंगा नदी में नहाते समय 5 वर्षीय बच्ची के डूबने पर उसे बचाने गई 17 वर्षीय किशोरी की तलाश जारी है। घटना सुबह 8 बजे की है। गांव निवासी रामपाल की बेटी शबनम अपनी भतीजी सुमिरन के साथ गंगा नदी में नहाने गई थी। नहाते समय सुमिरन डूबने लगी। उसे बचाने के लिए शबनम ने नदी में छलांग लगा दी। गांव के लोगों ने सुमिरन को तो बचा लिया, लेकिन शबनम लापता हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एसडीएम मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि गोताखोरों की मदद से शबनम की तलाश की जा रही है। SDRF की टीम को भी बुलाया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:20 pm

वाराणसी में 25 घाटों का सम्पर्क टूटा:खतरे के निशान से 8 मीटर दूर गंगा, हरिश्चंद्र- मणिकर्णिका घाट का बदला शवदाह स्थल

काशी में गंगा उफान पर है। लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण काशी के 25 घाटों का आपस में सम्पर्क टूट गया है। वहीं जिला प्रशासन ने नाविकों के साथ बैठक करने के बाद छोटी नावों के संचालन पर रोक लगा दी है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को दोबारा से गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी गई, आज सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 63.13 मीटर दर्ज किया गया है। काशी में गंगा का वार्निंग लेबल 70.26, जबकि खतरे का निशान 71.26 पर है। वहीं हाइएस्ट फ्लड लेवल 73.90 का रिकार्ड 1978 में दर्ज है। पहले देखिए तस्वीर... निचले इलाकों में प्रशासन कर रहा निगरानी वाराणसी के गंगा सभी 84 घाटों के अलावा वरुणा के दबाव को झेलने वाले इलाकों पर सिविल पुलिस, जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ ने पैनी नजर रखी हुई है। बीते दिनों खुद काशी जोन के एडीसीपी सरवण टी ने एनडीआरएफ के साथ अस्सी घाट से लेकर नमो घाट तक बाढ़ का जायजा लिया और लोगों को गहरे पानी मे न जाने की सलाह दी है। किनारों के मंदिर हुए जलमग्न मंदिरों का शहर कहे जाने वाले बनारस में कई प्राचीन मंदिर गंगा घाट के किनारे हैं, जो काशी को उसकी पहचान दिलाते हैं। बाढ़ का असर घाट के किनारे बने मंदिरों पर भी सीधा पड़ा है। मणिकर्णिका घाट का रत्नेश्वर मंदिर, सिंधिया घाट के मंदिर, पंचगंगा घाट पर बना भव्य शिव मंदिर सहित दशाश्वमेध घाट के कई बड़े और छोटे मंदिर जलस्तर बढ़ने के कारण जलमग्न हो चुके हैं। अस्सी से नमो घाट के बीच कुछ 150 छोटे मंदिर डूब चुके हैं। सावधानी बरतने की सलाह गंगा के अलावा वरुणा के किनारे पर बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। ऐसे में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण जिला प्रशासन ने हर साल बनाई जाने वाली बाढ़ चौकियों पर कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। हालांकि अभी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से दूर है, ऐसे में एनडीआरएफ और जल पुलिस के अधिकारी लगातार लोगों को सतर्कता बरतने और न घबराने की सलाह दे रहे हैं। मणिकर्णिका घाट आधा डूबा मणिकर्णिका घाट पर ताड़केश्वर महादेव मंदिर से 10 सीढ़ी नीचे गंगा पहुंच गई हैं। नीचे के अंतिम संस्कार स्थल पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। अब केवल महाश्मशाननाथ मंदिर के सामने करीब 12-15 चिताओं की जगह रह गई है। यहां पुनरुद्धार प्रोजेक्ट के कारण छत का बड़ा हिस्सा तोड़ दिया गया है। इससे वहां चिताएं नहीं लग पा रही हैं। तो फिर गलियों में होगा शवदाह वहीं मणिकर्णिका घाट के अलावा बात हरिश्चंद्र घाट की करें तो वहीं फिलहाल तो अंतिम संस्कार सीढ़ियों पर हो रहा है लेकिन पानी और बढ़ा तो गलियों में शवदाह करने लिए लोगों को मजबूर होना पड़ेगा। शवदाह करने वाले कालीचरण ने बताया कि बाढ़ के कारण लोगो को शवदाह के लिए एक से डेढ़ घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:19 pm

पीतांबरा मंदिर अतिक्रमण, खेत की जमीन पर कब्जा:गांव का रास्ता बंद; दतिया कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में शिकायतें लेकर पहुंचे लोग

दतिया कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याएं कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के समक्ष रखीं। कलेक्टर ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित जांच के निर्देश दिए। सोमवार को पीतांबरा मंदिर के सामने अतिक्रमण करने वाले फूल-माला विक्रेताओं को नगर पालिका ने नोटिस जारी किए थे। इसके विरोध में दुकानदार मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। इस पर कलेक्टर वानखेड़े ने कहा, श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है। रोज हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। अव्यवस्थित दुकानें यातायात बाधित करती हैं। ट्रस्ट और प्रशासन मिलकर समाधान निकालेगा, सभी को व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतग्राम फुलरा से आए किसानों ने आरोप लगाया कि उनके सर्वे नंबर 515, 691 और 689 की जमीन को बदलकर 514 नंबर में दर्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह जमीन विक्रय प्रतिबंधित पट्टा भूमि थी, लेकिन उमेश पुत्र बालाप्रसाद ने धोखे से नाम दर्ज करवा लिया और बलपूर्वक कब्जा कर लिया। विरोध पर हथियारबंद गुंडों से धमकाया गया। नदी किनारे के रास्ते पर कब्जा, ग्रामीण की परेशानीशिवराम केवट, निवासी गढ़ी गांव ने बताया कि नदी किनारे उसके घर तक जाने वाला सार्वजनिक रास्ता बब्लू तिवारी, सुदामा तिवारी, रामजी मिश्रा व सोनू मिश्रा ने जबरन बंद कर दिया है। अब ट्रैक्टर तो दूर, पैदल जाना भी मुश्किल हो गया है। शिकायत के बावजूद थाना गोराघाट में कोई कार्रवाई नहीं हुई। चरनोई भूमि पर अवैध निर्माण, पशुओं के चारे पर संकटग्राम दुर्गापुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की चरनोई भूमि सर्वे नंबर 339, रकबा 2.19 हेक्टेयर पर बलवान, मन्नू, मुलायम, राजेन्द्र, बृजेश, बल्ली और गोविंद पाल द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।उन्होंने मांग की कि निर्माण कार्य रुकवाया जाए, ताकि पशुओं के लिए चारे की समस्या ना हो और राजस्व का नुकसान रोका जा सके। सभी शिकायतों पर होगी कार्रवाईकलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने सभी मामलों को गंभीरता से लेने की बात कही और संबंधित राजस्व एवं पुलिस विभागों को निर्देश जारी किए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:16 pm

बारिश में यूरिया लेने लाइन में खड़े रहे किसान:11 बजे तक नहीं खुला गोदाम; बोले- मक्के की बुवाई करके गलती हो गई

हरदा में मक्का की बढ़ती खेती के कारण किसानों को यूरिया की जरूरत है। मंगलवार सुबह 4 बजे से किसान जिला मुख्यालय के डीएमओ और एमपी एग्रो के गोदाम पर पहुंचे। बारिश में भी छाता और बरसाती लगाकर लाइन में खड़े रहे। रविवार को यूरिया की रैक आई थी। सोमवार को पोर्टल की समस्या के कारण खाद का वितरण नहीं हो पाया। मंगलवार को सुबह 11 बजे तक न तो गोदाम खुला और न ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोदाम पर किसानों के लिए न तो बारिश से बचने की व्यवस्था है और न ही बैरिकेड्स लगाए गए हैं। तीन पुलिस कर्मी किसानों को लाइन में व्यवस्थित करने का प्रयास कर रहे हैं। 'बारिश का मौसम है, पानी तो आएगा'जब इस अव्यवस्था के बारे में नायब तहसीलदार बी.डी. तमखाने से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है, पानी तो आएगा। किसान शेड में खड़े हैं। 'जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाए'किसानों का कहना है कि मक्का की बुवाई करना जैसे गलती हो गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाए। जिले में 1500 मीट्रिक टन यूरिया आया है, जो मांग से काफी कम है। जिम्मेदार अधिकारी बंद कमरों में बैठे हैं, लेकिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:14 pm

निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में मिली मिस्त्री की लाश:काम में गया, वापस नहीं लौटा, पत्थर से वार के कई निशान; साथी फरार

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक मिस्त्री का मर्डर हुआ है। 7 जुलाई की सुबह बरमकेला के एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स से मिस्त्री लैईलू निषाद (29) की लाश मिली है। मृतक कोसमकुंडा का रहने वाला था। मामला सरसीवां थाना क्षेत्र का है। सारंगढ़ मुख्यालय के डीएसपी अविनाश मिश्रा ने बताया कि मृतक की हत्या किसी वजनदार पत्थर से की गई है। लैईलू अपने गांव के मिस्त्री श्यामू यादव के साथ निर्माणाधीन परिसर में काम करने गया था। घटना के बाद से श्यामू यादव फरार है। पुलिस को आशंका है कि श्यामू यादव ने ही किसी कारण से लैईलू की हत्या की है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डीएसपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:14 pm

कैथल में ट्रेनी युवक से रिश्वत लेने का मामला:एक और ड्राइवर का नाम आया सामने, उसी के माध्यम से आने थे पैसे

कैथल में रोडवेज के ट्रेनिंग स्कूल में कार्यरत ड्राइवर एवं ट्रेनर द्वारा तीन हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में नया मोड़ आया है। ट्रेनर से की गई पूछताछ में एक और ड्राइवर का नाम सामने है। उस ड्राइवर जोरा सिंह ने ही मीडिएटर के रूप में ट्रेनी युवक से रुपए लेने की डील करवाई थी। उसी के माध्यम से युवक को रुपए देने के लिए बुलाया गया था। आज कोर्ट में पेशी आज दोपहर बाद एसीबी की टीम पकड़े गए ट्रेनर गांव खरकड़ा निवासी हाकम सिंह को कोर्ट में पेश करेगी। पूछताछ के लिए आरोपी का रिमांड लिया जाएगा। इसके साथ ही जाेरा सिंह की भूमिका की जांच की जाएगी। एसीबी के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के लिए आरोपी का रिमांड लिया जाएगा। आरोपी हाकम सिंह से प्रारंभिक पूछताछ में मामले में जोरा सिंह का नाम सामने आया है। उसके खिलाफ भी नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सोमवार को एसीबी की टीम ने रोडवेज के एक ट्रेनर को तीन हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया था। आरोप है था ट्रेनर ने एक अंडर ट्रेनिंग ड्राइवर से टेस्ट में पास कराने के लिए रुपए मांगे थे। इस संबंध में युवक ने एसीबी को शाम चार बजे इसकी शिकायत दी। शिकायत मिलते ही टीम ने रेडिंग पार्टी तैयार की और आरोपी को पकड़ लिया। गांव बात्ता निवासी अंकुश की शिकायत के अनुसार, वह रोडवेज के हैवी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में 45 दिन की ड्राइविंग ट्रेनिंग कर रहा है। उसे 15 दिन हो चुके हैं। उसे ट्रेनिंग दे रहे हाकम सिंह ने उसे पास करने के लिए पैसे मांगे और कहा कि अगर तीन हजार रुपए नहीं दिए तो उसे टेस्ट में फेल कर देगा। रुपए लेते हुए पकड़ा शिकायत मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर लड़के को रुपए देने के लिए भेजा। जैसे ही हाकम सिंह रुपए लेने लगा तो टीम ने तुरंत मौके पर गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:13 pm

नोट बरामद होने से दोषी नहीं ठहराया जा सकता:हाईकोर्ट बोला- रिश्वत के रूप में लेना साबित होना जरूरी, भ्रष्टाचार के केस में पकड़े गए कर्मचारी बरी

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि केवल नोट बरामद होने के आधार पर किसी आरोपी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। बल्कि, यह साबित करना भी जरूरी है कि उसने नौअ रिश्वत के रूप में अपनी मर्जी से ली थी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़े गए आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ रहे कर्मचारी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। एसीबी ने उसके पास से रिश्वत के 8 हजार रुपए बरामद किया था, जिस पर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। मामला गरियाबंद जिले का है। मदनपुर के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में पदस्थ टीचर बैजनाथ नेताम ने एसीबी से शिकायत की थी, जिसमें बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आदिम जाति कल्याण शाखा के मंडल संयोजक लवन सिंह चुरेंद्र ने हॉस्टल के छात्रों की स्कॉलरशिप सेक्शन करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार दो हजार रुपए तत्काल दे दिए थे। बाकी 8 हजार रुपए बाद में देने का वादा किया था। उसे रंगे हाथ पकड़वाने के लिए नेताम ने 22 जनवरी 2013 को एसीबी रायपुर में शिकायत की थी। जिस पर एसीबी ने ट्रैप टीम बनाई और 1 फरवरी को आरोपी के पास से 8 हजार रुपए बरामद किए। एसीबी ने पैसे जब्त कर आरोपी के हाथ धुलवाए, तब गुलाबी रंग निकला था। नोट बरामद होने, बातचीत की रिकॉर्डिंग और शिकायतकर्ता की बातों को पंचनामा में दर्ज किया गया। एसीबी कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा एसीबी ने जांच पूरी होने के बाद विशेष न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया। फिर एसीबी की विशेष कोर्ट में ट्रायल हुआ। सुनवाई के बाद कोर्ट ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत आरोपी को दो साल और धारा 13 (1)(डी) 13(2) के तहत दो साल की सजा सुनाई थी। दोनों सजाएं साथ चलनी थी। इस फैसले के खिलाफ आरोपी कर्मचारी ने हाईकोर्ट में अपील की थी। खुद गबन का आरोपी है शिकायतकर्ता याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया कि शिकायत करने वाला खुद भ्रष्टाचार के मामले में संदेह के घेरे में था। रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़े गए चुरेंद्र ने पूर्व में शिकायतकर्ता के खिलाफ जांच रिपोर्ट दी थी, जिसमें शिकायतकर्ता पर जुलाई 2011 से अनुपस्थित छात्रों को उपस्थित बताकर 50 हजार 700 की छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप लगाया गया था। सहायक आयुक्त ने उसे नोटिस भी जारी किया था, लेकिन उसने राशि जमा नहीं की। आरोपी को मिला संदेह का लाभ, पैसे मांगने का सबूत नहींहाईकोर्ट को बताया गया कि आरोपी को स्कॉलरशिप स्वीकृत करने का अधिकार नहीं था। विकासखंड शिक्षा अधिकारी को इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया था। इसके साथ ही रिकॉर्डेड बातचीत में रिश्वत मांगने के संबंध में स्पष्ट बात नहीं मिली और ना ही शिकायतकर्ता के आरोपों के समर्थन में ठोस सबूत मिले। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए आरोपी को बरी कर दिया है। हाईकोर्ट ने फैसले में कहा कि यह मामला दुश्मनी और झूठे केस में फंसाने का भी हो सकता है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:12 pm

सोशल मीडिया पोस्ट के विवाद में पत्थरबाजी:देवास में समाजसेवी के घर हमला करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी आज

देवास में समाजसेवी संजय शुक्ला के घर पर पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार की सुबह हुई इस घटना में सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। गिरफ्तार आरोपियों में मोहसिनपुरा निवासी असद (21), सोहेल (23), अयान (22), साहिल और अल्पेश शामिल हैं। नुसरत नगर देवास से फैजल कुरैशी को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संजय शुक्ला के परिवार द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी के कारण उन्होंने यह कार्रवाई की। हिंदू समाज ने कल दिया था आवेदनइस घटना के एक दिन पहले हिंदू समाज ने कोतवाली थाने में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवेदन दिया था। पुलिस ने आरोपियों से दो दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं। आज सभी आरोपियों को मौके पर लेजाकर जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:11 pm

सीकर में चौकी वाले बालाजी मंदिर में चोरी:चोर दीवार तोड़कर घुसे, हीरामल बाबा मंदिर में भी चोरी की कोशिश

सीकर के खंडेला थाना इलाके में चोरों ने चौकड़ी मार्ग पर स्थित चौकी वाले बालाजी के मंदिर से चोर दानपात्र में रखी हजारों रुपए की नगदी चुराकर ले गए। चोरों ने पहले बाहर की तरफ लगा दानपात्र तोड़ने की कोशिश की थी। दानपात्र नहीं टूटने पर चोरों ने दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने इलाके में ही स्थित हीरामल बाबा के मंदिर में भी चोरी करने की कोशिश की। जानकारी अनुसार- चौकी वाले बालाजी का मंदिर चौकड़ी मार्ग पर सड़क के पास ही स्थित है, जिसका दानपात्र बाहर की तरफ दीवार में लगाया गया है। सुबह जब लोगों ने देखा तो उसकी साइड की दीवार टूटी हुई थी। साथ ही मंदिर में सामान बिखरा हुआ था और मूर्ति के साइड की दीवार ऊपर की तरफ से टूटी हुई थी। जब अंदर जाकर देखा गया तो दानपात्र पूरा खाली था। दानपात्र में करीब 50 से 60 हजार रुपए की नगदी थी। सुबह सूचना मिलने के बाद खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मौका मुआयना करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 4 साल से बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात हो रही है। बेहद कम मामलों में पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:11 pm

JNT, अंडर-12 के खिलाड़ियों के लिए लगाएगा कैंप:क्रिकेट लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 30 खिलाड़ियों को तरासा

JNT स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन प्रदेश के 30 होनहार खिलाड़ियों को क्रिकेट में तरासेंगे। बीते दिनों जेएनटी योजना जेएनटी अण्डर 12 क्रिकेट लीग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को संस्था ने चुना हैं। उन्हें प्रदेश क्रिकेट की अंडर- 14 टीम के लिए एक विस्तृत वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम, जिसमें उन खिलाड़ियों का कैंप मैच उन्हें मानसिक रूप से तैयार करने के अलावा पारंपरिक इनिंग क्रिकेट के मैचों के लिए तैयार किया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रम पूरे सत्र में आयोजित होते रहेंगे। 14 खिलाड़ी कानपुर के शामिल हैं संस्था के निदेशक संजय तिवारी ने बताया कि ये संस्था की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें हर वर्ष इसका स्वरूप विस्तृत किया जा रहा है। इस वर्ष 30 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में 14 खिलाड़ी कानपुर से हैं। लखनऊ से 4, वाराणासी से 4, सुल्तानपुर के 3 व झांसी, औरैया, देवरिया, उई और चित्रकूट का 1-1 खिलाड़ी शामिल है। लीग में प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन संजय तिवारी ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों को जेएनटी अण्डर 12 में खेले गए मैचों के प्रदर्शन के आधार पर शामिल किया गया है। पिछले 12 वर्षों में प्रदेश की टीम में 27 खिलाड़ी अभी तक विभिन्न आयु वर्ग में प्रदेश टीम में अपना स्थान बना चुके हैं। कानपुर के इन खिलाड़ियों का हुआ चयन चुने हुए खिलाड़ियों में कानपुर के कृष्ण यादव, अनन्त कुमार मिश्रा, अमृत सचान, रेयांश पाल, विराट महेश्वरी, जियांश रमानी, अयान पुरोहित, आदर्श पाल, दिवांश शुक्ला, यशस्वी यादव, आयुष्मान सिंह, राजवीर अग्रवाल, कृष्ण शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव हैं। लखनऊ के हर्षवर्धन पंत, विराज पाल, मयंक सिंह, शिव स्वास्तिक द्विवेदी, वाराणसी के श्रेयांश उपाध्याय, क्रिश सिंह, श्रेयांश अफाल हबीब व सुल्तानपुर के सर्वेश कुमार शुक्ला, मिहिर सिंह, रेयांश यादव, झांसी के आदित्य यादव, औरैया के धैर्य अग्रवाल, देवरिया के अभिनव, उरई के यशराज सिंह व चित्रकूट के आयुष विश्वकर्मा शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में 14 बल्लेबाज, 8 मध्यम गति के गेंदबाज, 6 स्पिनर व 2 विकेट कीपर शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:10 pm

पीथमपुर पुलिस ने बस से उतरते ही आरोपी को पकड़ा:16 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया था

पीथमपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोहित मानकर ने 28 जून को 16 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया था। रोहित मूल रूप से धार जिले के चिकली थाना गंधवानी क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में धननंद में रह रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी दमोह धननंद से नाबालिग को लेकर लौट रहा है। इस पर पुलिस ने थाने के सामने पब्लिक बस से उतरते ही उसे धरदबोचा। इस मामले में घटना के करीब एक माह बाद पुलिस ने नाबालिग को धार जिले के मड़लावदा से बरामद कर लिया था। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी रोहित मानकर के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराएं 137/2, 64, 87 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को धार न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:10 pm

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में युवक की संदिग्ध हालत में मौत:करंट से मौत बताकर छोड़ गए कुछ युवक, परिजन बोले- हत्या हुई है

शिवपुरी जिले के मेडिकल कॉलेज परिसर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रात करीब 3 बजे कुछ लोग उसे लोडिंग वाहन में डालकर कॉलेज परिसर में छोड़कर भाग गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अनिल जाटव, निवासी इंदिरा कॉलोनी, कोलारस के रूप में हुई है। परिजनों ने मंगलवार सुबह एसपी ऑफिस पहुंचकर हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। घर से कोर्ट तारीख का कहकर निकला थाअनिल के भाई राजकुमार जाटव ने बताया, सोमवार सुबह अनिल कोर्ट की तारीख का कहकर घर से निकला था। उसने पत्नी से कुछ पैसे भी लिए थे। देर रात कोलारस के विनोद जाटव का फोन आया कि अनिल को करंट लग गया है, वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। मंगलवार सुबह 5 बजे जब परिजन कॉलेज पहुंचे, तो अनिल मृत अवस्था में मिला। करंट से मौत की बात कह रहे युवकविनोद जाटव ने बताया कि, उसे रात में रामपाल लोधी का कॉल आया कि अनिल को बिजली के खंभे से करंट लगा है। फिर वह ब्रिजेंद्र और एक अन्य युवक के साथ अनिल को लोडिंग वाहन में डालकर मेडिकल कॉलेज छोड़ गए। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान की जा रहीकोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि, मेडिकल कॉलेज परिसर के सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और साथ आए युवकों की पहचान की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मर्ग डायरी कोलारस थाना भेजी गई है। वहीं से आगे की जांच होगी। पुराने केसों से गहराया शकजानकारी के अनुसार, अनिल जाटव और उसके कुछ साथियों पर बिजली तार चोरी के कई केस पहले से कोलारस थाने में दर्ज हैं। इस कारण उसकी मौत को लेकर संदेह और भी गहरा गया है। पुलिस अब हर एंगल से जांच में जुटी है, हत्या, हादसा या कुछ और।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:10 pm

होमगार्डों से हर महीने 1-2 हजार रिश्वत लेता था कमांडेंट:3 हजार रुपए ज्यादा वाली ड्यूटी में मासिक बंधी लेता, नहीं मिलने पर अफसरों के घर ड्यूटी पर लगाता

जयपुर एसीबी की टीम ने 7 जुलाई को होमगार्ड के कमांडेंट नवनीत जोशी (47) और कंपनी कमांडर चंद्रपाल सिंह (58) को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। नवनीत जोशी के खिलाफ कई बार होमगार्ड के जवानों ने भ्रष्टाचार और बंधी की शिकायत मुख्यालय तक की थी। लेकिन विभाग की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। होमगार्ड जवान को वर्दी की ड्यूटी देने के लिए आरोपी 1 हजार रुपए से 2 हजार रुपए तक की बंधी हर माह लिया करते थे। होमगार्ड जवानों ने बताया- महीने की सैलरी 26950 रुपए मिलती हैं। अगर उन्हें वर्दी की ड्यूटी मिलती है तो 3 हजार रुपए महीने का अधिक मिलता है। आरोपी वर्दी की ड्यूटी देने के लिए एक माह के एक हजार रुपए से 2 हजार रुपए तक की बंधी लेते थे। बंधी नहीं देने पर होमगार्ड को वर्दी वाली ड्यूटी से हटाकर अफसरों के घर या सचिवालय में लगा दिया करते थे। इससे उन्हें महीने का 3 हजार रुपए का नुकसान हो जाता था। आरोप है कि नवनीत जोशी अपने निजी कामों में होमगार्ड जवानों का उपयोग किया करता था। इसका उन्हें पैसा भी नहीं दिया जाता था। कंपनी कमांडर चंद्रपाल के जरिए सभी से पैसा लिया जाता था। पिछले कुछ माह से आरोपी नवनीत होमगार्ड को कार्यालय में बुलाकर खुद पैसा ले रहा था। मानसिकता होमगार्ड वर्दी पहन कर करते हैं वसूली कुछ जवानों ने बताया कि इन दोनों की मानसिकता यह थी की होमगार्ड जवान रात्री गश्त, नाकेबंदी, ट्रैफिक पुलिस के साथ ड्यूटी के दौरान अच्छा पैसा कमाते हैं। इसलिए उनसे पैसा लेना चाहिए। जो होमगार्ड पैसा नहीं लेता था, उसे भी मजबूर करते थे की वह पैसा कमाए और लेकर दे। नहीं तो खुद की सैलरी से पैसा दे। इन परेशानी से होमगार्ड जवान कर रहा सुसाइड राजस्थान होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष झलकन सिंह ने बताया- ये हालात प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर देखने को मिल जाएगी। यही कारण है कि होमगार्ड का जवान सुसाइड कर रहा है। होमगार्ड के नवीनीकरण या ड्यूटी के लिए उससे पैसा लिया जाता। कई जिलों से इस संबंध में शिकायत मुख्यालय आती है, लेकिन इस पर एक्शन नहीं होने कारण परेशान जवान सुसाइड करते हैं। प्रदेश में होमगार्ड जवान के सुसाइड के कई मामले सामने आए हैं। एसीबी को जयपुर के बाद अन्य जिलों में भी जाकर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, मैं जवानों को भी कहना चाहता हूं की वह भी इसी प्रकार से एसीबी को शिकायत देकर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एक्शन कराए। आज होंगे कमांडर और कंपनी कमांडर कोर्ट में पेश आज एसीबी रिश्वतखोर कमांडर नवनीत जोशी और कंपनी कमांडर चंद्रपाल को कोर्ट में पेश करेगी। एसीबी कोर्ट से जांच के लिए रिमांड मांगने की सम्भावना है। जानकारी के अनुसार कुछ और लोग भी इन के खिलाफ शिकायत लेकर एसीबी मुख्यालय पहुंचे हैं। ये भी पढ़ें.. जयपुर में कमांडेंट और कंपनी कमांडर गिरफ्तार:मंथली बंधी देने का बना रहे थे दबाव, होमगार्ड से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को होमगार्ड के एएसपी (कमांडेंट) और सीआई (कंपनी कमांडर) को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। जयपुर में MI रोड पर होमगार्ड के ट्रेनिंग सेंटर में एसीबी की टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते दोनों अधिकारियों को पकड़ा। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:06 pm

सुभाष नगर की सड़कों पर जनता परेशान:गड्ढे और कीचड़ से आना-जाना मुश्किल, स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

डूंगरपुर शहर की पॉश कॉलोनी सुभाष नगर इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। कभी शहर की बेहतरीन कॉलोनियों में गिनी जाने वाली यह कॉलोनी, अब क्षतिग्रस्त सड़कों और उन पर जमा बारिश के पानी से त्रस्त है। समस्या को लेकर कॉलोनी के लोगों ने एकत्रित होकर नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश जताया। स्थानीय निवासी रॉकी श्रीमाल ने बताया कि कॉलोनी की सड़कों की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह गहरे गड्ढे और कीचड़ राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं। वहीं, वाहन चालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सड़कों पर आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं। जिससे स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं। बारिश का मौसम शुरू होते ही स्थिति और भी विकट हो गई है। सड़कों पर जमा पानी से गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सड़कों की मरम्मत न होने से लोगों में भारी आक्रोश है। इधर वार्ड के पार्षद पंकज जैन का कहना है कि नगर परिषद ने ठेकेदार को वर्क ऑर्डर दे दिया है और जल्द ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर जनता को राहत दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:05 pm

तीन दिन की नवजात को पालना गृह में छोड़ा:अलार्म बजने पर गार्ड व केयर टेकर ने संभाला, बच्ची को डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा

दौसा के गणेशपुरा रोड पर स्थित पालना गृह में नवजात बच्ची को छोड़ने का मामला सामने आया है। मामला बीती रात करीब 9 बजे का है, जब अचानक से पालन गृह की अलार्म बजी तो वहां मौजूद कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय हुए। जिन्होंने तुरंत बच्ची को संभालते हुए मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां फिलहाल उसे डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 10 मिनट बाद बजा अलार्म राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह के परिवीक्षा एवं कारागृह अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया- बीती रात 8:50 बजे अज्ञात शख्स एक बच्ची को पालना गृह में छोड़कर गया, जिसके 10 मिनट बाद अलार्म बजने पर गार्ड और केयर टेकर ने उसे संभाल सीडब्ल्यूसी को सूचना दी। नवजात बच्ची को रात को ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्ची का जन्म 3 दिन पहले हुआ है और वह पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा संप्रेषण एवं किशोर गृह के अधीक्षक संजय मीणा ने बताया कि संप्रेषण गृह की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। बालिका स्वस्थ हैं एवं डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में है। मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:04 pm

हांसी में मानसून की तैयारियों को लेकर विधायक सख्त:जलभराव-पेयजल व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

हिसार जिले के हांसी में विधायक विनोद भयाना ने बरसात के मौसम को देखते हुए शहर में जलभराव और जलापूर्ति संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए सभी विभागों को युद्धस्तर पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रेस्ट हाउस में की समीक्षा बैठक सोमवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि शहर के जिन इलाकों में जल आपूर्ति पाइपलाइन डालने के बाद गलियों की हालत खराब है, उन्हें जल्द से जल्द सुधारा जाए। विशेष रूप से धतरवाल हॉस्पिटल वाली गली, वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 14 का जिक्र करते हुए उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। लीकेज और पेयजल व्यवस्था पर सख्ती विधायक ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति पाइपलाइन में लीकेज है, वहां तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया जाए ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति में कोई बाधा न आए। उन्होंने भाखड़ा लाइन से जुड़े कार्यों को बिना रुकावट जारी रखने के भी निर्देश दिए और कहा कि यदि किसी प्रकार की जमीनी या प्रशासनिक बाधा आती है तो तत्काल सूचित किया जाए, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके। बस स्टैंड और गली निर्माण को लेकर निर्देश भयाना ने शहर के बस स्टैंड पर वर्षा के दौरान जलभराव न हो, इसके लिए मेंटेनेंस कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन गलियों के कार्य अलॉट किए जा चुके हैं, वहां काम तुरंत शुरू कराया जाए, अन्यथा उनका टेंडर निरस्त कर दोबारा आवंटित किया जाएगा। सफाई और सड़क निर्माण पर भी फोकस उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान देने को कहा। इसके साथ ही चार कुतुब गेट से खरड़ चुंगी रोड तक सड़क निर्माण कार्य के लिए जल्द टेंडर जारी करने के आदेश दिए। विनोद भयाना ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि नागरिकों के फोन कॉल्स को रिसीव करें, उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें और हर संभव समाधान बिना देरी के करें।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:03 pm

अवैध खनन से 5 एकड़ फसल बर्बाद का आरोप:धमतरी में भूख हड़ताल पर बैठे भाई-बहन; जमीन अधिकार में देने की मांग

धमतरी जिले में एक भाई-बहन ने कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल शुरू की। उन्होंने अपनी खेती की जमीन पर अवैध मुरूम खनन का आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि इस कारण उनके 5 एकड़ खेत की धान की फसल नष्ट हो गई है। मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है। किसान भाई-बहन ने पहले अधिकारियों से मुलाकात की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 7 जुलाई को उन्होंने धरना देना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि जमीन को डुबान प्रभावित बताकर आरक्षित कर दिया गया है। ग्रामीणों ने जबरन खेत में घुसकर नुकसान पहुंचाने की भी शिकायत की है। नगर सैनिक जवानों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने भूख हड़ताल पर बैठे भाई-बहन को हिरासत में ले लिया। किसानों का कहना है कि अब उनके पास खेत की दोबारा जुताई के लिए पैसे नहीं हैं। आवाज उठाई तो ग्रामीण खिलाफ हो गए - पीड़ित भूख हड़ताल पर बैठे रमेश कुमार साहू ने बताया कि वह गंगरेल डुबान पीड़ित है। ग्राम सलोनी में डुबान प्रभावितों के लिए जमीन है। यहां पर बंजर जमीन को खेती किसानी करने के लिए बनाया गया था। जिसमें कई सालों से फसल उगा रहे थे। लेकिन अवैध रूप से चल रहे मुर्मी खनन लिए जब आवाज उठाएं, तो ग्रामीण दो सालों से खिलाफ हो गए और लगाए हुए फसल को नष्ट कर दिया गया। 2023-24 की फसल को पंचायत में रखा गया है, जो कि अभी तक सड़ रहा है। रमेश कुमार साहू मांग है कि और जमीन का अधिकार दिया जाए। ऑफिस का चक्कर काटते हुए दर्जनों बार ज्ञापन दे चुके हैं। आश्वासन के रूप प्रशासन काम होने की बात कहते है और जब एसडीएम तहसीलदार पहुंचते हैं उल्टा पांव लौट आते हैं। जांच के बाद होगी कार्रवाई दुकान प्रभावित उमाबाई साहू ने बताया कि ग्राम सलोनी में उनके पूर्वजों का जमीन था, लेकिन अभी भूमिहीन है। इसके लिए कई सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं और खेती किसानी कर रहे थे। जब मुर्मी खनन हुआ तो बहुत गहराई तक खोदा गया। जहां पर खेत को भी खोद दिया गया है और आवाज उठाने पर ग्रामीण खिलाफ में हो गए। उमा बाई ने बताया कि वह भूख हड़ताल पर कलेक्टर के बाहर बैठे हुए हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर रीता यादव जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:03 pm

खाने में प्याज मिला तो ढाबे में तोड़फोड़:कांवड़िये बोले- आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, नेशनल हाईवे पर हंगामा

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र में NH-58 में देर रात 3 बजे कांवड़ियों और ढाबा मालिक के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया। श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ ढाबे पर कांवड़ियों ने जमकर तोड़फोड़ की। कांवड़ियों ने खाने में प्याज मिलने की शिकायत की। हरियाणा के कांवड़ियों का कहना है कि उन्हें जो खाना परोसा गया, उसमें प्याज मिली हुई थी। धार्मिक आस्था से जुड़ी इस बात को लेकर कांवड़िए भड़क गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और कांवड़ियों ने श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ ढाबे पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामला किसी तरह शांत कराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पहले दो तस्वीरें देखिए ढाबा मालिक की सफाईवहीं, ढाबा मालिक धीरज पंवार ने बताया कि देर रात 3 बजे कुछ कांवड़िये ढाबे पर खाना खाने रुके थे। मालिक के अनुसार, खाना खाने के बाद जब पैसे मांगा गया, तो कांवड़ियों ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिससे बहस शुरू हुई और मामला बढ़ गया। ढाबे पर तोड़फोड़ और चोटेंखाने में प्याज और पैसे मांगने पर ढाबे पर विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। तोड़फोड़ में एक कांवड़िए को चोट भी लगी है। हंगामे की घटना की सूचना मिलते ही पुरकाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत कराया और कांवड़ियों को गंतव्य की और रवाना किया। प्रशासन की नजरइस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात 3 बजे का मामला है ढाबे पर हंगामे तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझा बुझा कर शांत किया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है कांवडियों को समझा बुझाकर शांत किया गया।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:01 pm

बिधनू में पांचवीं का छात्र लापता:शौच के लिए निकला 13 साल का बच्चा नहीं लौटा, नहर किनारे मिली साइकिल

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र के दलेलपुर गांव में मंगलवार सुबह एक छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। लापता छात्र की पहचान दलेलपुर निवासी मजदूर रमेश के 13 वर्षीय बेटे रामकेश के रूप में हुई है। वह पास के निजी विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र है। सुबह साढ़े पांच बजे रामकेश घर से शौच के लिए निकला था। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसके छोटे भाई छोटू को उसे बुलाने भेजा गया। दलेलपुर पुल के पास करीब 400 मीटर दूर उसकी साइकिल खड़ी मिली। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला। घटना की सूचना पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने रस्सों के सहारे चार किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया। बिधनू थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोताखोरों और पीएसी की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। क्षेत्र में लकड़बग्घे की मौजूदगी को देखते हुए आसपास की झाड़ियों में भी तलाश की जा रही है। यह गर्मी की छुट्टियों के बाद रामकेश का पहला स्कूल का दिन था। मां सुनीता ने बताया कि रामकेश पढ़ाई में होशियार था और पिछले साल चौथी कक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था। वह बिना किसी नाराजगी के सामान्य रूप से घर से निकला था।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:00 pm

सीहोर में नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन:3 पनडुब्बियां जब्त, गोपालपुर थाने में रखी गईं; अभी तक FIR नहीं

सीहोर जिले में नर्मदा नदी से अवैध रूप से रेत निकालने वाली तीन पनडुब्बियों को खनिज विभाग ने जब्त कर लिया है। ये पनडुब्बियां गोपालपुर पुलिस थाने की सुपुर्दगी में दी गई हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जिला कलेक्टर बालागुरू के. ने मानसून अवधि में 1 अक्टूबर तक जिले में रेत खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि रेत घाटों से खनन और परिवहन पूरी तरह रोका जाए। जांच चौकियों पर निगरानी बढ़ाई जाएकलेक्टर ने यह भी आदेश दिया है कि खदानों के पहुंच मार्ग बंद किए जाएं, जांच चौकियों पर निगरानी बढ़ाई जाए, अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। इसके साथ ही स्थानीय खनिज निरीक्षक और राजस्व अमले को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं फिर भी नहीं थम रहा अवैध उत्खननइसके बावजूद नर्मदा नदी में कई स्थानों पर अवैध रेत खनन जारी है। खेतों में अवैध रूप से रेत का भंडारण भी सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनिज विभाग की ओर से अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन अब तीन पनडुब्बियों की जब्ती से कार्रवाई की शुरुआत मानी जा रही है। जानकारों का कहना है कि एफआईआर दर्ज न होने से दोषियों पर कार्रवाई अधूरी मानी जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:59 pm

दो श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन:बाबा के भक्तों के लिए 9 या 10 से रांची से शुरू होगी, दोनों ट्रेनें जाएंगी भागलपुर तक

11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये सावन भर चलेंगी। शुरुआत 9 या 10 जुलाई से रांची रेलवे स्टेशन से होगी। ये ट्रेनें रांची से भागलपुर वाया सुल्तानगंज चलेंगी। रांची रेलमंडल की सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने बताया कि डिवीजन ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रपोजल को स्वीकार किया है। यह ट्रेन रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, कतरास, धनबाद, जसीडीह होते हुए भागलपुर तक जाएगी। वहीं, दूसरा प्रपोजल दिशा समिति, लायंस क्लब की शिफाली गुप्ता का स्वीकार किया गया है। यह ट्रेन रांची, मूरी, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा, गया, क्यूल, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक जाएगी। ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग धनबाद से सुल्तानगंज की दो और भागलपुर की एक ट्रेन में सभी श्रेणियों में वेटिंग लग चुकी है। सीधे बाबाधाम जाने के लिए जसीडीह तक की 4 ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध हैं, पर रांची-गोड्डा व मौर्य एक्सप्रेस में वेटिंग हो चुकी है। धनबाद से सुल्तानगंज18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) : 2 अगस्त तक सभी श्रेणियों में वेटिंग18185 टाटा गोड्डा एक्सप्रेस (सोमवार) : 28 जुलाई तक सभी श्रेणियों में वेटिंग13403 वनांचल एक्सप्रेस (भागलपुर तक) (प्रतिदिन) : 13 जुलाई तक सभी श्रेणियों में वेटिंग धनबाद के बरटांड़ से रोज सुल्तानगंज जाएंगी बसेंश्रावणी मेले को देखते हुए धनबाद के बरटांड़ बस स्टैंड से विशेष रूप से 20 बसों का इंतजाम किया गया है। रोज 1-3 बसें चलेंगी और गुरुवार व रविवार को इनकी संख्या 5-6 हो सकती है। बड़े कांवरिया जत्थे बसों को रिजर्व भी करा सकेंगे। पिछले साल एसी बसों का किराया 450-550 रुपए और नन-एसी का 400-450 रुपए था। हालांकि, इस बार 50-100 रुपए अधिक किराया देना पड़ सकता है। सड़क मार्ग से बहुत-से लोग निजी व छोटे रिजर्व वाहनों से भी जाएंगे।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:59 pm

सिंगरौली के मोरवा में मानसिक रोगी युवती का हंगामा:राहगीरों पर पत्थर फेंके और गाड़ियों से तोड़फोड़; पुलिस ने भीड़ से बचाया

सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके में सोमवार शाम को एक मानसिक रोगी युवती ने हंगामा मचा दिया। युवती ने राहगीरों पर पत्थर फेंके और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती पिछले 2-3 दिनों से सड़क पर घूम रही थी और लोगों को परेशान कर रही थी। सुबह मोरवा मुख्य मार्ग पर युवती ने लोगों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस पर भीड़ ने उसका पीछा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। अब तक कोई शिकायत मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि युवती चटका इलाके की रहने वाली है। उन्होंने युवती के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। परिजनों को युवती का मानसिक रोग विशेषज्ञ से इलाज कराने की सलाह दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:58 pm

सूने मकान में लाखों की चोरी:सोने-चांदी के गहने और कैश ले गए चोर, एक घंटे पहले ही ताला लगाकर बाहर गया था मकान मालिक

पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के खेड़ावास में एक मकान में एक घंटे में चोरी होने के मामला सामने आया है। चोर सोने की चेन, तीन जोड़ी कान की बूटी समेत चांदी के गहने लेकर पार हो गए। सोने-चांदी के गहने ले गए चोर तखतगढ़ निवासी 47 साल की राधादेवी पत्नी मंगलाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि तखतगढ़ में खेड़ावास वार्ड नंबर 07 में उसका मकान स्थित है। 7 जुलाई की सुबह 9 बजे वह जालोर गई थी। पति 11 बजे घर पर ताला लगाकर बाहर चले गए थे। करीब एक घंटे बाद लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो तिजोरी का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखे गहने गायब थे। जिनमें सोने की चेन, 3 जोडी कान की बूटी वजन करीब 30 ग्राम, चांदी का कंदोरा, 3 जोड़ी पायजेब वजन 500 ग्राम, 5 हजार रुपए केश गायब मिले। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और पुलिस टीम गठित कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:58 pm

पानीपत में घर से लड़की लापता:परिजनों को बिना बताए मकान से निकली, तलाश पर नहीं लगा कोई सुराग

पानीपत जिले के मतलौडा क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी थर्मल के गांव आसन खुर्द से एक 20 वर्षीय युवती 7 जुलाई को अचानक घर से लापता हो गई। युवती के पिता मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पिता की शिकायत पर पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को भी लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों को तलाश पर नहीं लगा सुराग जानकारी के अनुसार पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर समाज में कुछ अच्छा करने लायक बनाया था। उनकी बेटी मोहल्ले में एक साधारण लड़की के रूप में जानी जाती थी। लड़की के गायब होने के बाद परिवार ने उसे कई जगहों पर खोजा। पानीपत बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस इसके बाद परिवार ने पुलिस चौकी थर्मल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इस तरह की घटनाओं में वृद्धि के कारण माता-पिता अपनी बेटियों को बाहर भेजने से डर रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि डिजिटल युग में मोबाइल फोन के बढ़ते प्रयोग से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:58 pm

बिलासपुर में कुएं में मिली पिता-बेटे की लाश:मरे मेढकों को निकालने गया था बेटा; जहरीली गैस, करंट या डूबने से मौत की आशंका

बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम ऊनी में सोमवार शाम कुएं में पिता-बेटी की लाश मिली है। जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले कैलाश गोस्वामी (40 वर्ष) ने अपने घर के पीछे बाड़ी में एक रिंगनुमा कुआं बनवाया था। कुछ दिनों से उसकी सफाई नहीं होने के कारण उसमें बदबू आ रही थी और कई मेंढक मरे पड़े थे। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब 5 बजे कैलाश का बेटा अंशु गोस्वामी, जो कि 9वीं कक्षा में पढ़ता था, कुएं से मेंढक निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी वह अचानक कुएं में गिर गया। बेटे को गिरते देख कैलाश उसे बचाने के लिए कुएं में कूद पड़ा, लेकिन दोनों बाहर नहीं निकल सके। जहरीली गैस, करंट या डूबने से मौत की आशंका कुएं की गहराई करीब 25 फीट थी और उसमें लगभग 5 फीट पानी भरा हुआ था। आशंका है कि कुएं में जहरीली गैस, करंट या डूबने की वजह से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना की सूचना शाम 7 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है। हादसे के वक्त पत्नी अंदर सो रही थी सीपत थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के समय कैलाश की पत्नी घर के अंदर सो रही थीं, इसलिए उन्हें देर से इसकी जानकारी मिल सकी। मृतक पेशे से ड्राइवर था। फिलहाल, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:57 pm

शाजापुर में अधूरे आंगनवाड़ी और पंचायत भवन:60 सरपंच-सचिवों को नोटिस, जवाब न मिलने पर होगी वसूली

शाजापुर में कलेक्टर ऋजु बाफना ने जिला पंचायत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पाया कि कई आंगनवाड़ी और पंचायत भवनों का निर्माण लंबे समय से अधूरा है। इस मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष टैगोर ने कार्रवाई की। उन्होंने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि 60 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों को नोटिस जारी किए। इनमें जनपद पंचायत कालापीपल की 16 पंचायतें शामिल हैं। मोहन बड़ोदिया जनपद की 13 पंचायतें हैं। शाजापुर जनपद की 20 पंचायतें और शुजालपुर जनपद की 11 पंचायतें इस सूची में हैं। कालापीपल में खरदौनकलां, मनसाया, राघौखेड़ी समेत कई पंचायतें हैं। मोहन बड़ोदिया में केवड़ाखेड़ी, सिमरोल, पोलायखुर्द जैसी पंचायतें शामिल हैं। शाजापुर जनपद में कुकड़ी, सेतखेड़ी, हरणगांव जैसी पंचायतें हैं। शुजालपुर में चितोड़, बिनाया, मोरटाकेवड़ी समेत अन्य पंचायतें हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर इन नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो पंचायत राज अधिनियम की धारा 92 के तहत वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:55 pm

प्राइमरी स्कूल बंद करने का विरोध:समाजवादी छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

समाजवादी पार्टी की छात्र सभा ने उत्तर प्रदेश सरकार के 5000 सरकारी प्राइमरी विद्यालयों को बंद करने के फैसले का विरोध किया है। छात्र सभा जिलाध्यक्ष सचिन मौर्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को राज्यपाल का ज्ञापन सौंपा। यह कार्यवाही मंगलवार को मीराभवन स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक के बाद की गई। बैठक में स्नातक एमएलसी वोटर लिस्ट और बूथ वार पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम पर चर्चा हुई। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार छात्र और शिक्षक विरोधी है। स्कूल बंद होने से पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज के गरीब किसानों के बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। समाजवादी छात्र सभा ने सरकार से सर्व शिक्षा अभियान के तहत 'सभी पढ़ें सभी बढ़ें' के सिद्धांत पर काम करने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर स्कूल बंद किए गए तो वे प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:54 pm

सांप के काटने से 10 साल की बच्ची की मौत:झाड़-फूंक में समय गंवाया, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के लेदुका बाजार में सांप के काटने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज बनवासी की पुत्री परी के रूप में हुई है। घटना बीती रात की है। परी घर में सो रही थी, तभी एक कोबरा ने उसे काट लिया। परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़-फूंक कराने मिरसादपुर ले गए। वहां के झाड़-फूंक करने वालों ने बच्ची को देखते ही जौनपुर रेफर कर दिया। परिवार जब बच्ची को लेकर जौनपुर की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में शोक की लहर है। परिवार ने सर्प मित्र को बुलाकर कोबरा को पकड़वाया। उसे एक जार में रखा गया है और सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की योजना है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:53 pm

जंगली हाथी को रेडियो कॉलर पहनाकर करेंगे झुंड की निगरानी:लोकेशन और मूवमेंट की मिलेगी जानकारी; बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नई पहल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक नई पहल की गई है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पनपथा क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के एक झुंड से एक हाथी को चिह्नित किया है। इस हाथी को ट्रैंक्युलाइज कर रेडियो कॉलर पहनाई जाएगी। यह कदम वन्यजीव प्रबंधन के लिए अहम है। हाथी अकसर जंगल से निकलकर आसपास के गांवों में पहुंच जाते हैं। इससे वन विभाग और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेडियो कॉलर की मदद से हाथियों के झुंड की लोकेशन और मूवमेंट की सटीक जानकारी मिल सकेगी। टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा के अनुसार, हाथी को कॉलर पहनाने के बाद उसे वापस उसके झुंड में छोड़ दिया जाएगा। इस प्रक्रिया से मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही गांवों में होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकेगा। यह काम चुनौतीपूर्ण है, लेकिन टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इसे योजनाबद्ध तरीके से लागू किया है। इस पहल से न केवल हाथियों की निगरानी आसान होगी, बल्कि वन्यजीव संरक्षण को भी बल मिलेगा।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:53 pm

अंबाला कैंट में दुकान से दिनदहाड़े चोरी:बैग ले उड़ा चोर, 50 हजार रुपए कैश, एटीएम आदि शामिल; सीसीटीवी में कैद हुआ युवक

हरियाणा के अंबाला कैंट के बाजार में एक दुकान से दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। एक युवक ने दुकान से दुकान मालिक का बैग उठा लिया और वहां से फरार हो गया। मामले की जानकारी अंबाला कैंट पुलिस को दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, अंबाला छावनी के सब्जी मंडी चौक के पास गुलाटी पूजा स्टोर के मालिक नीरज गुलाटी अपनी दुकान खोल रहे थे इस दौरान उन्होंने अपना पैसों से भरा बैग शटर के पास ही टांग दिया। इस दौरान एक युवक आकर उनका बैग उठा कर ले जाता है। यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। आज पेमेंट करनी थी दुकान मालिक नीरज गुलाटी ने बताया कि उनके बैग में तकरीबन 50 हजार रुपए कैश रखा था। वो आज पेमेंट करने वाले थे। उन्होंने बताया कि वे मंगलवार को ही माल देने वालों का पेमेंट करते हैं। लेकिन, उससे पहले ही चोर उस बैग को ले उड़ा। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज भी थे दुकान मालिक नीरज गुलाटी ने बताया कि वे डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं। उनकी अंबाला छावनी के सब्जी मंडी चौक पर पूजा स्टोर है। उनके बैग में उनके जरूरी दस्तावेज व अन्य कार्ड भी हर समय रहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कागजात सहित एटीएम कार्ड आदि चोर ले गया है। वहीं, इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस के अनुसार वह इस मामले में सीसीटीवी आदि कब्जे में ले ली है। जल्द ही इस मामले में खुलासा होगा। वहीं, सीसीटीवी में दिख रहा है कि युवक ने दुकान में चोरी करने से पहले दुकान के ही सामने खड़े होकर सिगरेट पी थी। उसके बाद ही उसने वह बैग चुराया है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:51 pm

हिसार में जलघर की पाइपलाइन को लेकर विवाद:मंदिर में लगा अवैध कनेक्शन हटाया, तीन गांव के लोगों का विरोध

हिसार जिले के बास क्षेत्र में सुंदर ब्रांच नहर के पास एक महत्वपूर्ण जल विवाद सामने आया है। खरबला, सीसर और रोशन खेड़ा के सामूहिक जलघर में पानी की आपूर्ति के लिए 6 इंची पाइपलाइन बिछाई गई है। यह पाइपलाइन नहर के पास स्थित ट्यूबवेल से जुड़ी है। खरबला गांव के कुछ लोगों ने इस पाइपलाइन से एक मंदिर के लिए बिना अनुमति टी कनेक्शन जोड़ लिया। यह कनेक्शन विभाग से स्वीकृत नहीं था। पुलिस की मौजूदगी में हटाया कनेक्शन कनेक्शन से तीन गांवों की जल आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका थी। तीनों गांवों के ग्रामीणों ने इस अवैध कनेक्शन का विरोध किया। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए खंड कृषि अधिकारी हांसी रूपेश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर मौके पर भेजा। पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध टी कनेक्शन को हटा दिया गया। सोमवार शाम को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी दोबारा कनेक्शन जोड़ने पहुंचे। ग्रामीणों की अधिकारियों को चेतावनी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और कर्मचारियों को बिना काम किए लौटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि यह पाइपलाइन केवल जलघर के लिए है। वे इसमें कोई भी अतिरिक्त कनेक्शन नहीं होने देंगे। उनका तर्क है कि बीच में कनेक्शन से जलघर में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसा प्रयास होने पर वे आंदोलन करेंगे। बिना स्वीकृति नहीं जोड़ा जाएगा कनेक्शन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एक्सईएन संजीव त्यागी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लिया गया है और बिना स्वीकृति कोई भी नया कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। कनेक्शन में जोड़ी गई टी को हटा दिया है। शाम को मंदिर के लिए 1 इंची कनेक्शन करने के लिए गए थे, लेकिन ग्रामीणों को विरोध के चलते टीम वापिस आ गई। हमारा ग्रामीणों से अनुरोध है कि किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया जाएगा। सभी ग्रामीण शांति बनाए रखे।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:50 pm

पूरे खानदान की हत्या की रची गई थी साजिश:छितौना कांड में मंत्री के खिलाफ हुई नारेबाजी तब पुलिस ने 06 नामजद, एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के रोजगार एवं श्रम मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ तीन घंटे से अधिक समय तक चौबेपुर थाने नारेबाजी - प्रदर्शन के चलते पुलिस ने 06 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज नहीं होने के कारण करणी सेना, क्षत्रिय महासभा के साथ भाजपा संगठन से जुड़े कुछ नेताओं ने भी मंत्री अनिल राजभर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। मामले को तूल पकड़ता देख मंगलवार सुबह पुलिस ने हमले में घायल संजय सिंह के भाई दिग्पाल सिंह की तहरीर पर भोला राजभर, रामगुलम राजभर, सुरेन्द्र राजभर, राजेंद्र राजभर, रामाश्रय, महेंद्र राजभर और एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। दिग्पाल का आरोप है कि जमीन हड़पने के लिए पूरे खानदान की हत्या की साजिश रची जा रही थी। पहले जानिए क्या था प्रकरण चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी संजय सिंह के खेत में 05 जुलाई को गाय घुस गई। गाय गांव के ही राजभर बिरादरी के लोगों के खेत में घुस गई। उन लोगों ने भी गाय का भगाया तो वह संजय सिंह के खेत में दोबारा घुस गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष ने अनुराग सिंह, संजय सिंह पर तलवार से हमला बोल दिया। दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी डंडा बरसाया। इतना ही नहीं दबंगों ने पुलिस के सामने ही पुलिस जीप से खींचकर संजय और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को पीटा। पुलिस घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, दबंगों ने वहां भी संजय पर हमला कर दिया। दोनों पक्ष से घायल हुए लोगों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। रोजगार एवं श्रम मंत्री अनिल राजभर घायलों से मिलने पहुंचे ट्रामा सेंटर। इस मामले में राजभर बिरादरी के लोगों की तरफ से आई तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से आई तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। यहीं से मामला बिगड़ गया। करणी सेना समर्थन में उतरी अनुराग सिंह, संजय सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर हुए जानलेवा हमले, पुलिस जीप से उतारकर पिटाई किए जाने की जानकारी होते ही करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह समर्थकों के साथ घायल संजय सिंह से मुलाकात की और वहां से थाने पहुंचे केस दर्ज कराने। करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री के दबाव के चलते पुलिस संजय सिंह पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही। विरोधी गुट की नजर संजय सिंह के खेत की जमीन पर है। जमीन हथियाने के लिए सारा खेल रचा गया है। करणी सेना के लोग सोमवार देर शाम तक थाने में डटे रहे केस दर्ज कराने के लिए। राकेश अलगू भी साथ आए जिला सहकारी फेडरेशन के सभापति और भाजपा वाराणसी के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू भी मारपीट में घायल संजय सिंह और उनके परिजनों के समर्थन में उतरे। सोमवार को समर्थकों के साथ पुलिस ऑफिस पहुंचे और संजय सिंह पर हुए हमले की उच्चाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की। सभापति ने इशारे में कहा कि कुछ लोग पर्दे के पीछे से खेल रहे हैं। सरकार की छवि से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। जांच में जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई हो। पुलिस प्रशासन अभी एक पक्षीय कार्रवाई कर रहा जो ठीक नहीं है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:49 pm

झज्जर में पीपीपी के लिए सीएससी सेंटर पर करें आवेदन:वाहन एंट्री व हटवाने के लिए एडीसी कार्यालय आने की नहीं है जरूरी

झज्जर में परिवार पहचान पत्र में बदलाव को लेकर अब एडीसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। अब जिले में खुले सीएससी सेंटरों पर ही पीपीपी में आपत्तियों को हटाने और बदलाव करने को लेकर आवेदन किए जा सकते हैं। किसी के परिवार पहचान पत्र में अगर वाहनों की एंट्री व हटाने को लेकर सरल केंद्रों पर चेंज मेंट करवा सकते हैं। एडीसी ने कहा कि जो लोग परिवार पहचान पत्र में दर्ज वाहन की जानकारी को निर्धारित प्रक्रिया के तहत हटवाना चाहते हैं, ऐसे मामलों में नागरिकों को चाहिए कि वे सीधे एडीसी कार्यालय में आने के बजाए अपने नजदीक किसी भी मान्यता प्राप्त कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीएससी सेंटरों में यह सुविधा उपलब्ध है व निर्धारित ऑनलाइन आवेदन के बाद स्वतः कुछ समय बाद वाहन पीपीपी से हटा जाएगा। हर खंड में सुविधा उपलब्ध उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि इस कार्य के लिए एडीसी कार्यालय या अन्य किसी सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा पीपीपी संबंधित कार्यों के लिए बहादुरगढ़, बादली, माछरौली, बेरी, साल्हावास, मातनहेल, झज्जर जिला मुख्यालय के बीडीपीओ कार्यालयों में जेड क्रीम कार्यालय स्थापित किए गए हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए जेड क्रीम की नियुक्ति इससे न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि उन्हें घर के नजदीक ही पीपीपी में सुधार की सुविधा होगी। एडीसी ने कहा कि जिले में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से संबंधित संशोधन या जानकारी में सुधार के लिए नागरिकों की सहुलियत के मद्देनजर ब्लॉक स्तर पर (जोनल सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन मैनेजर) जेड क्रीम की नियुक्ति की गई है। जिले में 7 हजार से अधिक के कटे बीपीएल कार्ड हर ब्लॉक के बीडीपीओ कार्यालय में जेड क्रीम की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पीपीपी से संबंधित कार्यों में नागरिकों की सहायता करते हैं। जिले में अब तक पीपीपी में गलत एंट्री होने के कारण 7 से अधिक लोगों के बीपीएल कार्ड कट चुके हैं। कई लोगों के पीपीपी में तो गाड़ियां नहीं होने के चलते भी कार चढ़ाई गई है जिसके कारण उनके राशन कार्ड कटने के कारण राशन मिलना बंद हो गया है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:48 pm

देवरिया से बिहार शराब ले जा रहे 2 तस्कर गिरफ्तार:सब्जियों के बीच छिपाई थी 32 पेटी अंग्रेजी शराब, वाहन में नहीं थी नंबर प्लेट

देवरिया जिले की लार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में सब्जियों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही 32 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। मंगलवार सुबह लार थाना क्षेत्र के मेहरौना पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप आई। पुलिस के रोकने पर चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ा। जांच में पिकअप में आलू और लौकी के बीच अवैध शराब की पेटियां मिलीं। पकड़े गए तस्करों में अकेश पुत्र रामजी शाह, निवासी सूरवीर थाना सिवान (बिहार) और शशि कुमार पुत्र उपेन्द्र सिंह, निवासी करपी थाना करपी जिला अलवर (बिहार) शामिल हैं। पिकअप में नहीं थी नंबर प्लेटपिकअप पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। पूछताछ में पता चला कि तस्कर पंजाब निर्मित शराब को बिहार के सिवान में डिलीवर करने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लार थाने में धारा-318(4), 319(2) बीएनएस और 60/63 आबकारी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सलेमपुर के क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:45 pm

घर की छत पर सो रही महिला से की छेड़छाड़:आरोपी युवक गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

जैसलमेर की रामगढ़ थाना पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवलाल मेघवाल (24) निवासी पारेवर पर रात के समय घर की छत पर सोई महिला के साथ गलत हरकत करने के आरोप लगे थे। रामगढ़ पुलिस ने जांच कर आरोपी शिवलाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया- एक पीड़ित महिला ने रामगढ़ थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि 26 जून की रात में मेरे घर के छत पर शिवलाल पुत्र दानाराम मेघवाल निवासी पारेवर आया, जो कि शराब के नशे में धुत था। उसने मेरे कपड़े व हाथ-पैर खींच कर छेड़छाड़ की। रामगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। महिला से छेड़छाड़ के मामले को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवलाल पुत्र दानाराम मेघवाल निवासी पारेवर को पूछताछ कर गिरफ्तार किया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी शिवलाल को पकड़ने में रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश ले साथ ASI प्रेमशंकर, कॉन्स्टेबल मालाराम, रामस्वरूप व महिला कॉन्स्टेबल खेतु शामिल रही।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:43 pm

औरैया में तालाब में मिला युवक का शव:जेब से मिली कोरियर की पर्ची, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककराही गांव में स्थित तालाब से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की नाक से खून निकल रहा था। पुलिस शिनाख्त के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक ने सफेद शर्ट और काली लोअर पहन रखी थी। उसके हाथ में चाबी का छल्ला था। जेब से एक कोरियर की पर्ची भी मिली है। पुलिस ने शुरू की जांचपुलिस अब कोरियर पर्ची के बार कोड को स्कैन कर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:42 pm

अनैतिक धंधे की शिकायत करने वाली महिला पर हमला:7 लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, जेवरात छीने; सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े

हनुमानगढ़ जंक्शन में एक महिला को मोहल्ले में अनैतिक धंधे की शिकायत करना महंगा पड़ गया। आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की और जेवरात छीन लिए। साथ ही मां और बेटी को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के भाई की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। अनैतिक धंधे का आरोप जंक्शन पुलिस ने बताया:- जयकरण (32) पुत्र श्रवण नायक ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी बहन सुशीला पत्नी ओमप्रकाश अपनी बेटी अपराजिता (12) सहित मकान नम्बर 5/25 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन में रहती है। उनके आस-पास कुछ महिलाएं किराए पर रहती हैं, जिन पर अनैतिक धंधे का आरोप है। मोहल्ले वालों ने 17 मई को इन महिलाओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। छत से घर में घुसे हमलावर रविवार शाम करीब 6:30 बजे, जब सुशीला और उनकी बेटी घर में अकेली थीं, तब शिकायत से नाराज पड़ोसी मंजू, उसका बेटा संजय नायक, पति राजू कुम्हार, सोनिया, सोनिया का बेटा देव और दो अन्य लड़कियां छत से घर में घुस गए। आरोपियों ने पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े। इसके बाद आरोपियों ने सुशीला से मारपीट शुरू कर दी। बाल पकड़कर घसीटा, जान से मारने की धमकी दी जातिसूचक गालियां देते हुए राजू के अन्य आरोपियों ने सुशीला को बाल पकड़कर घसीटा। हमलावरों ने सुशीला के गले की सोने की चेन, पैरों की चुटकी, अंगूठी और पायजेब तोड़कर छीन ली। आरोपियों ने सुशीला से कहा कि अगर वह उनकी शिकायत कर काम में अड़चन पैदा करेगी, बार-बार पुलिस में शिकायत करेगी काे उसे और उसकी बेटी को जान से मार देंगे। शोर सुनकर पड़ोसी महिला कुरशेदा, सरोज एवं अन्य मोहल्ले वालों ने हमलावरों से सुशीला को बचाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच एससीएसटी सेल सीओ रणवीर साईं कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:41 pm

24 घंटों के दौरान 3 इंच से ज्यादा बारिश:सिवनी में नदी-नाले उफान पर; कई तहसीलों का संपर्क कटा

सिवनी में पिछले 30 घंटों से रुक रुक हो रही बारिश नदी-नाले उफान पर हैं और कई स्थानों पर नहर फूट गई है। मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है। बैनगंगा और सागर नदी में उफान के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। लखनवाड़ा में बैनगंगा नदी में तेज बहाव देखा जा रहा है। भीमगढ़ बांध का जलस्तर 514.50 मीटर तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार जिले 24 घंटे के भीतर 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड हुई है। वहीं सिवनी में 86.6 मिमी (3.2 इंच) पानी बरसा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सप्ताहभर से 1 से 2 डिग्री का अंतर ही दर्ज हो रहा है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ उदयभान मर्सकोले ने बताया है कि यदि वर्षा जारी रही तो बांध के गेट खोलने की आवश्यकता पड़ सकती है। जिले में 1 जून से 7 जुलाई तक 428.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर की अपील- नदी नालों के पास नहीं जाएं जिला कलेक्टर संस्कृति जैन ने आमजन से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं। प्रशासन ने नदी-नालों के आसपास बैरिकेडिंग कर निगरानी बढ़ा दी है। वहीं विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह आदेश सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। तहसीलवार बारिश के आंकड़े घंसौर में सबसे अधिक 724 मिमी, छपारा में 543.9 मिमी, धनौरा में 540.9 मिमी और केवलारी में 531.8 मिमी वर्षा हुई है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:40 pm

जुलाना में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत:धान की रोपाई करने के दौरान हादसा, गड्ढे में फंसा था वाहन

जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के देवरड़ गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। धान की रोपाई की तैयारी के दौरान ट्रैक्टर पलटने से 62 वर्षीय किसान राजेंद्र की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और परिजनों के बयान दर्ज किए। खेत में फंस गया था ट्रैक्टर जानकारी के अनुसार किसान राजेंद्र अपने खेत में धान की रोपाई के लिए जमीन तैयार कर रहे थे। इस दौरान उनका ट्रैक्टर खेत में फंस गया। ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश के दौरान वह गड्ढे में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची। जींद के अस्पताल में भिजवाया शव किसान को तुरंत जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:39 pm

नशे में युवती का हंगामा...पुलिस से बहस,VIDEO:युवक बोला- सिर पर बीयर की बोतल फोड़ी, कोरबा में क्लब के बाहर दो गुट में विवाद

कोरबा के टीपी नगर स्थित पॉम मॉल में संचालित वन नाइट क्लब के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से मारपीट की। पहले पक्ष में एक युवती थी और उसके साथ एक लड़का था, जिसे वह अपना पति बता रही थी। दूसरे पक्ष में कार में 2 भाई थे। मामला सीएसईबी चौकी छाना क्षेत्र का है। घटना रात 10 बजे की है। पब से निकलने के बाद चारों नशे में थे। स्कूटी सवार युवक-युवती ने खूब गाली गलौज किया और युवती ने पुलिस से भी बहस की। पुलिस कह रही है कि FIR के बाद कार्रवाई होगी। वहीं, दूसरे पक्ष के एक शख्स ने बीयर की बोतल से मारने का आरोप लगाया है। कार में तोड़फोड़, एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप घटना में थार वाहन में तोड़फोड़ की गई। गाड़ी के सामने का कांच फूटा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वन नाइट क्लब में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सीएसईबी चौकी पुलिस से की है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद होगी कार्रवाई पुलिस मारपीट करने वाले पक्षों से रिपोर्ट दर्ज कराने को कह रही है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वन नाइट क्लब में नशे की समस्या को देखते हुए पुलिस को कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है। ............................. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... रायपुर में VIP-रोड पर रशियन युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा..VIDEO:नशे में भारत सरकार लिखी कार चला रही थी युवती; स्कूटी सवार 3 लोगों को मारी टक्कर रायपुर के VIP रोड पर गुरुवार देर रात रशियन युवती ने जमकर हंगामा किया। नशे में धुत कार सवार युवती ने एक स्कूटी को टक्कर मारी जिसमें 3 लोग सवार थे। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। जब लोगों ने कार को रोका और पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती ने जमकर हंगामा मचाया। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:39 pm

बैतूल में 24 घंटे में दो इंच से ज्यादा बारिश:सतपुड़ा बांध के 7 गेट खोले गए; मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बैतूल में पिछले 24 घंटों में दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 8-9 जुलाई के लिए ऑरेंज और 10 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सारणी क्षेत्र में सर्वाधिक 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके चलते सतपुड़ा बांध के 7 गेट 2-2 फुट खोलने पड़े। घोड़ाडोंगरी में 5.4 इंच बारिश दर्ज की गई। शाहपुर में 3 इंच, आमला में 2.4 इंच, भीमपुर में 2.2 इंच, मुल्ताई में 2.15 इंच, चिचोली में 1.9 इंच, प्रभात पट्टन में 1.4 इंच और भैंसदेही में 0.6 इंच बारिश हुई। बाढ़ से रामपुर और झोली का रास्ता बंदभारी बारिश से भड़ंगा और माचना नदी का जल स्तर बढ़ा है। भड़ंगा में आई बाढ़ से रामपुर और झोली का रास्ता बंद हो गया है। चोपना-झोली मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है। लोगों को 12 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है। अगले 24 घंटे में 6 इंच तक बारिश की संभावनाजिले में पिछले 24 घंटों में 2.3 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में 6 इंच तक बारिश की संभावना है। जून से अब तक 19 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। बांध के 7 गेट 3-3 फुट तक खोले गए सारणी के सतपुड़ा बांध क्षेत्र में 24 घंटे के दौरान हुई 6 इंच बारिश के चलते रात 3 बजे से बांध के 7 गेट 3-3 फुट खोले गए हैं। बांध को 1429.50 फुट पर मेंटेन रखने के लिए लगातार गेट की एक्टिविटी जारी है। कल रात 8 बजे तक 3 फुट के स्तर पर खोला गया था, जिसे बाद में 2 फुट और अब 3-3 फुट कर दिया गया है। इससे 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिले में बारिश का आंकड़ा पिछले साल से 4.2 इंच ज्यादा हो गया है। गत वर्ष 8 जुलाई की सुबह तक 7.2 इंच बारिश हुई थी, इस साल 11.4 इंच बारिश हुई है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:38 pm

बुलंदशहर में अभिभावकों ने 2 शिक्षकों को बनाया बंधक:स्कूल मर्जर के तहत बच्चों को दूसरे गांव ले जाने पर भड़के, ABSA ने समझा-बुझाकर छुड़वाया

बुलंदशहर के विकासखंड ऊंचागांव में स्कूल मर्जर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शकरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को जब शिक्षक चठेरा गांव के स्कूल ले जा रहे थे, तब अभिभावकों ने विरोध करते हुए शिक्षकों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने शिक्षकों से पठन-पाठन की सामग्री भी छीन ली। उनका कहना है कि बच्चों को दूसरे गांव भेजना असुरक्षित है। ग्रामीणों का तर्क है कि जब गांव में पहले से स्कूल है, तो मर्जर की आवश्यकता नहीं है। बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे के अनुसार, जनपद में 1862 सरकारी विद्यालय हैं। इनमें से 509 स्कूलों में 50 से कम छात्र हैं। शिक्षा विभाग ऐसे विद्यालयों को मॉडर्न स्कूल में बदल रहा है। जिले में अब तक 145 विद्यालयों का मर्जर हो चुका है। थाना नरसेना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। शिक्षा विभाग का कहना है कि मर्जर की प्रक्रिया छात्रों को बेहतर संसाधन और आधुनिक सुविधाएं देने के लिए की जा रही है। हालांकि, इस प्रक्रिया में छात्रों और अभिभावकों की सहमति न लेने को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:33 pm

अलीराजपुर में जान जोखिम डालकर बच्चे कर रहे पुलिया पार:दो गांवों में जाने का एक ही रास्ता, इसी को पार कर स्कूल जाते हैं छात्र-छात्राएं

अलीराजपुर में ग्राम पंचायत चांदपुर के मोरी फलिए और ग्राम पंचायत मोरधी को जोड़ने वाली सड़क का पुलिया पिछले तीन साल से जर्जर स्थिति में है। इस वर्ष की भारी बारिश ने पुलिए की स्थिति और भी खराब कर दी है। वर्तमान में पुलिए के ऊपर से पानी बह रहा है। स्कूली बच्चे और स्थानीय निवासी इस खतरनाक स्थिति में पुलिए को पार कर रहे हैं। समाजिक कार्यकर्ता दिलीप मौर्य ने बताया कि यह पुलिया दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों के फलियों को जोड़ता है। 2 तस्वीरें देखिए... स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामवासियों ने कलेक्टर और प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। पुलिए की खराब स्थिति से स्कूली छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनकी सुरक्षा को लेकर कोई चिंतित नहीं है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:32 pm

करनाल में सड़कों पर उतरी यूथ कांग्रेस:सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, तेल के दाम बढ़ाए जाने का विरोध, बोले- BPL परिवारों से धोखा

हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों को दिए जाने वाले सरसों तेल की कीमतों में में बढ़ोत्तरी किए जाने के विरोध में मंगलवार को करनाल में यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की और गरीबों पर आर्थिक बोझ डालने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि, पहले हर महीने 2 लीटर सरसों का तेल 40 रुपए में मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत 100 रुपए कर दी गई है। यानी गरीब परिवारों को अब हर महीने 60 रुपए अधिक खर्च करना होगा। लाठर बोले- चुनाव के बाद असली चेहरा आया सामने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रजत लाठर ने कहा कि भाजपा सरकार चुनावों से पहले गरीबों को राहत देने की बातें करती है और जैसे ही सत्ता में आती है, उनके हक छीन लेती है। पहले 40 रुपए में जो तेल मिलता था, वही अब 100 रुपए में मिलेगा। ये मुनाफाखोरी नहीं तो क्या है? गरीबों की रसोई में पहले ही महंगाई की मार है, ऊपर से ये नया बोझ सरकार ने डाल दिया है। विधायक सिर्फ डमी चेहरे, जनता के हक में नहीं उठा रहे आवाजरजत लाठर ने इस दौरान करनाल के पांचों भाजपा विधायकों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि हमने इन डमी चेहरों को विधानसभा में चुनकर भेजा है। अगर उनमें दम है तो सरकार से यह फैसला रद्द करवाएं। अगर उनके सामने किसी गरीब को फांसी भी दे दी जाए, तब भी ये सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे। अगर इन विधायकों में दम है, तो गरीबों के लिए आवाज उठाएं और सरकार से फैसला वापस करवाएं। वरना जनता इन्हें डमी चेहरे ही समझेगी। 35 हजार BPL कार्ड कैंसल, 1.25 लाख लोग प्रभावितरजत ने बताया कि करनाल जिले में सरकार ने करीब 35 हजार बीपीएल राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं। इससे लगभग 1.25 लाख लोगों पर सीधा असर पड़ा है। कई परिवारों को तो अभी तक यह पता भी नहीं चला कि उनका राशन बंद हो चुका है। जब वह राशन लेने डिपो पर जाएंगें तब उन्हें पता चलेगा तब उनको ठगा हुआ महसूस होगा।डीसी को सौंपा ज्ञापनप्रदर्शनकारियों ने अंत में जिला उपायुक्त (DC) को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया, तो आगे और बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:32 pm

भोपाल में 11 इंच बारिश, बड़ा तालाब में पानी बढ़ा:पूरा भरने में सवा 7 फीट पानी की जरूरत; कोलार, कलियासोत-केरवा में भी आवक

राजधानी भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी है। सोमवार रात 1 इंच पानी गिरा। वहीं, मंगलवार को भी रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जलस्रोतों में भी पानी बढ़ गया है। बड़ा तालाब, कोलार, कलियासोत और केरवा में पानी की आवक जारी है। भोपाल में अब तक औसत 11 इंच बारिश हो चुकी है। मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट है। ऐसे में यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा। वहीं, मौसम विभाग ने सीहोर में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। सीहोर में तेज बारिश होने से कोलांस नदी उफान पर आएगी, जिससे बड़ा तालाब में पानी और बढ़ेगा। कई इलाकों में जलभरावतेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव जैसे हालात भी बन रहे हैं। इनमें हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड, अशोका गार्डन, शिवनगर, करोंद आदि शामिल हैं। अब तक 3 इंच ज्यादा हुई बारिशमौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में अब तक 3 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। अब तक की औसत बारिश 8 इंच है, जबकि 11 इंच पानी गिरा है। जलस्रोतों में बढ़ा पानी

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:31 pm

हरदोई में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत:एक घायल, खेत से लौट रहे दो किसानों को कार ने मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई के लोनार कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह 10 बजे सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। नेवादा गांव के रामलखन (45) और वीरपाल धान लगाने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। ऐजा तिराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को बावन सीएचसी में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रामलखन की मौत हो गई। वीरपाल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज जारी है। लोनार थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसे में शामिल कार को पुलिस तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:29 pm

लखनऊ में शिक्षा भवन पर टीचर्स का प्रदर्शन:स्कूलों के विलय का कर रहे विरोध; कहा- जिनके यहां नोट के बोरे मिले, वो जज सुनवाई न करें

प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के विलय के विरोध में आज लखनऊ में पूरे राज्य से टीचर्स इकट्ठा हुए हैं। ये टीचर्स प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक मौजूद हैं। शिक्षकों ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। इकट्ठा हुए टीचर्स का कहना है कि स्कूलों के विलय मामले और दायर याचिकाओं की सुनवाई वो जज न करें जिनके घर में नोट के बोरे मिले हों। विभाग और सरकार हमारे विरोध में चरम पर पहुंच गए हैं। ऐसे में भीषण गर्मी के बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। दावा है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में विरोध और प्रदर्शन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष और लखनऊ के जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने बताया कि स्कूलों के विलय के विरोध सहित कुल 10 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है- भगवान से यही प्रार्थना है कि विलय को लेकर हमारे केस की सुनवाई उस कोर्ट में न हो, जहां के जजों के घर पर नोट के बोरे मिले हों। शिक्षकों का कहना है कि जब जनसंख्या देखकर जिलों में डीएम और एसपी की तैनाती नहीं होती तो स्कूलों में बच्चों की संख्या देखकर कैसे टीचर्स की तैनाती हो सकती है। 'जब NEP हर जगह लागू नहीं हुआ तो स्कूलों में क्यों' संघ के जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा- विलय लागू करने के पीछे NEP का तर्क दिया जा रहा। हम पूछना चाहते हैं कि क्या देश में सभी जगह NEP लागू हो गया है, जो बेसिक के स्कूलों में लागू किया जा रहा है? जब अभी यह जगह लागू नहीं हुआ तो बेसिक स्कूलों में क्यों लागू किया जा रहा है? उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने कहा- जब विद्यालयों को संविलयन किया गया तब हेडमास्टर के पद खत्म किए गए। अब सहायक अध्यापकों के पद भी कम हो जाएंगे। हाईकोर्ट का निर्णय सरकार के दबाव में लिया गया निर्णय है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:29 pm

मुरैना में कोचिंग जा रहे छात्र पर हमला:12वीं के छात्र से 7 लड़कों ने की मारपीट, एक की बाइक छूटी; पुलिस तलाश में जुटी

मुरैना शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से एक जीवाजी गंज में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 12वीं कक्षा के छात्र को आधा दर्जन से अधिक युवकों ने बेरहमी से पीट दिया। यह वारदात सुबह 9 बजे प्यार होटल के पास गर्ल स्टूडियो के सामने हुई। घायल छात्र की पहचान संस्कार दंडोतिया (उम्र 16 वर्ष), निवासी गणेशपुरा चौबे वाली गली के रूप में हुई है। वह इस समय केरल कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। घटना के समय वह अरुण सर की केमिस्ट्री क्लास अटेंड करके दूसरी कोचिंग के लिए जा रहा था। 7 से ज्यादा युवकों ने घेरकर पीटासंस्कार के अनुसार, जैसे ही वह गर्ल स्टूडियो के सामने पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे 7-8 युवकों ने उसे घेर लिया और बिना किसी बात के मारपीट शुरू कर दी। छात्र ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा होने से वह बुरी तरह घायल हो गया। एक आरोपी की बाइक घटनास्थल पर छूटीघटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने छात्र की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया, जिससे घबराकर हमलावर मौके से भाग निकले। भागने की जल्दी में एक युवक अपनी बाइक (MP06 MH 6111) वहीं छोड़ गया। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। छात्र ने थाने पहुंचकर की शिकायतघायल छात्र को स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचाया, जहां संस्कार ने पूरी घटना की जानकारी दी। छात्र ने बताया कि उसके पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है और वह अपनी मां के साथ रहकर मेहनत से पढ़ाई कर रहा है। अचानक हुए इस हमले से वह मानसिक रूप से भी काफी आहत हुआ है। पुलिस कर रही आरोपियों की तलाशकोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही मौके पर छूटी बाइक के जरिए हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:28 pm

हांसी में बाइक पार्किंग विवाद में झड़प:दो महिलाओं समेत 5 लोग घायल, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर

हिसार जिले के हांसी शहर की हनुमान कॉलोनी में सोमवार रात को घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते दो गुटों की हिंसक झड़प में बदल गया। घटना में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामान्य अस्पताल हांसी में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद जानकारी के अनुसार एक पक्ष के युवक ने घर के बाहर बाइक खड़ी कर दी। इस बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। दोनों ओर से परिवार के सदस्य, महिलाएं और युवक शामिल थे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जड़े आरोप सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अस्पताल में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और पुलिस को शिकायतें दीं। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में तनाव का माहौल घटना के बाद अस्पताल में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से स्थिति शांत है। एक पक्ष के घायल राहुल ने बताया कि उसका बाइक गली में खड़ा था। जिसको लेकर झगड़ा हुआ। जिसमें इनके पड़ोसी समुद्र ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें राहुल (23), करण सिंह (58), राहुल की पत्नी कविता (22) घायल हो गए। करण सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की जांच में जुटी पुलिस वहीं दूसरे पक्ष के घायल समुंदर ने बताया कि वह गाड़ी से आया था। जैसे ही वह घर जा रहा था, तो उस पर पांच सात लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें उसकी आंख पर चोट आई है। इसमें उसके भाई की पत्नी भी घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:28 pm

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- बीजेपी कार्यकर्ता लव-जिहाद पर निगरानी रखे:इंदौर में कहा- ऐसी घटनाएं शर्म की बात, ऐसा सबक सिखाए लोग सौ बार सोचें

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद के मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से गंभीर होने के लिए कहा है। एक सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने कई चुनौतियां हैं। हमें केवल चुनाव जीतने पर ध्यान नहीं देना है, बल्कि समाज की विकृतियों पर भी नजर रखनी होगी। इन विकृतियों में लव जिहाद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को इस दिशा में तेजी से काम करना होगा। यदि हमारे रहते हुए ऐसी ताकतें शहर में पनपती हैं, तो हमें शर्म से डूब मरना चाहिए। विजयवर्गीय ये बात सोमवार को कही, जब बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष इंदौर पहुंचे थे। गौरतलब है कि इंदौर के एक कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद का आरोप लगा है, जिसके बाद से वह फरार चल रहा है। कार्यकर्ता लव-जिहाद जैसी घटनाओं पर निगरान रखें विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को लव जिहाद जैसी घटनाओं पर सतत निगरानी रखनी होगी। इंदौर सहित प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को इसे एक चुनौती के रूप में लेना चाहिए। उन्होंने कहा, यदि हमारे शहर में ऐसी घटनाएं होती हैं, तो हमें ऐसा सबक सिखाना होगा कि लोग ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाएं लोगों तक पूरी तरह पहुंचे। उन्होंने एक भाजपा कार्यकर्ता का उदाहरण देते हुए कहा कि वह कार्यकर्ता घर-घर जाकर पता करता था कि किसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, किसका राशन कार्ड नहीं बना है, और फिर उसने सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाया। विजयवर्गीय ने कहा, “सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्रों में इस तरह की सक्रियता दिखानी चाहिए। साथ ही लगातार जनता से संपर्क बनाए रखना चाहिए और अपने-अपने पोलिंग बूथों को मजबूत करना चाहिए। जब पोलिंग बूथ मजबूत होते हैं, तो चुनाव जीतना बहुत आसान हो जाता है।” कांग्रेस पार्षद पर लव जिहाद का आरोप, कलेक्टर ने रासुका लगाई बाणगंगा थाना पुलिस ने 16 जून को कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद और हिंदू युवतियों को देह व्यापार में धकेलने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया था। इससे पहले 13 जून को पुलिस ने साहिल शेख और अल्ताफ नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि पार्षद कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी कर उनका धर्म परिवर्तन कराने और फिर उन्हें देह व्यापार में धकेलने के लिए उकसाया था। अल्ताफ ने बताया कि वह पेशे से पेंटर है, जबकि साहिल एक कार शोरूम में काम करता है। दोनों को कादरी ने ऐसा करने के लिए नकद धनराशि दी थी—अल्ताफ को एक लाख और साहिल को दो लाख रुपये। उन्होंने बताया कि आधी रकम उन्हें पहले ही मिल चुकी थी, जबकि बाकी काम पूरा होने के बाद दी जानी थी। ये खबर भी पढ़ें... लव जिहाद के आरोपी कांग्रेस पार्षद पर 19 केस इंदौर में लव जिहाद के लिए फंडिंग करने के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत के खिलाफ 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें जानलेवा हमला, डकैती, बलवा, अवैध हथियार रखना, जमीन कब्जा करना और मारपीट जैसे केस शामिल हैं। अनवर 2011 में एक साल की सजा भी काट चुका है। अनवर लव जिहाद के लिए फंडिंग के मामले में फरार है। पूरी खबर पढ़ें... ​​​​​

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:27 pm

शिवपुरी में करंट लगने से किसान की मौत:बामोरकला में तारफेंसिंग की चपेट में आए पूर्व सरपंच; खेत पर काम करने गए थे

शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र के बामोरकला गांव में मंगलवार को एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बेनिप्रसाद मिश्रा (52) के रूप में हुई है। वो बामोरकला गांव के पूर्व सरपंच थे। बेनिप्रसाद सुबह साढ़े 7 बजे अपने खेत पर गए थे। खेत की तारफेंसिंग में अज्ञात कारणों से करंट फैल गया था। काम करते समय वे करंट की चपेट में आ गए। परिजनों को घटना की जानकारी करीब 9 बजे मिली। परिजन तुरंत उन्हें कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:26 pm

दमोह में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर:सदधरु और साजली बांध के गेट खोले गए, छतरपुर-कटनी और पथरिया से सड़क संपर्क टूटा

दमोह में सोमवार शाम और देर रात हुई भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिले की नदियां उफान पर हैं। शहर के कई इलाकों में घरों में पानी भर गया है। बटियागढ़-छतरपुर मार्ग पर जूड़ी नदी का पुल डूब गया है। दमोह-कटनी मार्ग पर पटेरा के पास ब्यारमा नदी का पुल डूबने से यातायात रुक गया है। दमोह-पथरिया मार्ग पर कोपरा नदी के पुल पर पानी आने से वह मार्ग भी बंद है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री रवि दीप बेन के अनुसार, सदधरु और साजली बांध का जलस्तर बढ़ गया है। मंगलवार सुबह दोनों बांधों के पांच-पांच गेटों में से तीन-तीन गेट खोले गए। साजली बांध का पानी पथरिया ब्लॉक के सेमरा लखरौनी, माडिया, सतपारा नेगुआ और महलवारा को प्रभावित करेगा। सदधरु का पानी दमोह ब्लॉक के हरदुआ, हटरी, बरखेड़ा कनिया घाट, गोपालपुरा और जुझार घाट तक पहुंचेगा। कलेक्टर सुधीर कोचर प्रभावित क्षेत्र बटियागढ़ का दौरा कर रहे हैं। दमोह में इस मानसून में अब तक 14.3 इंच बारिश हुई है। यह पिछले साल की तुलना में दोगुनी है। पिछले 24 घंटों में करीब 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। ये तस्वीर दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक में आने वाले बनवार क्षेत्र का घुटकुआ नाला की है। एक-दो घंटे की लगातार बारिश होने पर उफान पर आ जाता है। इससे कई गांव का संपर्क टूट जाता है। स्कूल के बच्चे जोखिम उठाकर इस नाले को पार कर स्कूल जाते हैं। घुटकुवा नाले के एक तरफ बनवार है जो जबेरा क्षेत्र को जोड़ता है। वहीं दूसरी तरफ घटेरा रेलवे स्टेशन है जहां से आवागमन करने के लिए लोग आते जाते रहते हैं। इस नाले के दूसरी तरफ बम्होरी, घटेरा, चंदपुरा, गढ़िया, कुसाई, मनगवा, हरदुआ, गोलापट्टी, खेड़ार सहित कई गांव है जहां के लोगों का आवागमन इस नाले के उफान पर आने के कारण प्रभावित होता है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:22 pm

आदिवासी छात्रों को SC हॉस्टल में प्रवेश देने की मांग:खाली सीटों पर भी नहीं मिल रही एंट्री; जयस-विकास परिषद ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

हरदा में मंगलवार को जयस और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के पदाधिकारियों ने तहसीलदार राजेंद्र पंवार को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन अनुसूचित जाति विकास आयुक्त के नाम था। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश मसकोले ने कहा कि हरदा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां अनुसूचित जनजाति के हायर सेकेंडरी छात्रावास नहीं है। पहले अनुसूचित जाति छात्रावास में खाली सीटों पर आदिवासी छात्रों को प्रवेश मिलता था। ये सुविधा 2025 में बंद कर दी गई। आदिम जाति कल्याण विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने 31 जुलाई 2020 को एक आदेश जारी किया था। इस आदेश में छात्रावासों में सीटों के आवंटन का प्रावधान है। पैतृक विभाग को 70% सीटे मिलती हैं। अन्य तीन विभागों को क्रमशः 15, 10 और 5 प्रतिशत सीट अलॉट की जाती हैं। 'खाली सीटों पर आदिवासी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाए'जयस के जिलाध्यक्ष राकेश काकोडिया ने कलेक्टर से कहा कि हरदा, टिमरनी और खिरकिया के एससी और पिछड़ा वर्ग छात्रावासों में खाली सीटों पर आदिवासी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाए। अधिकतर आदिवासी छात्रों के परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। नगर में रहने की व्यवस्था न कर पाने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वर्तमान में छात्रावासों में शासन के नियम से प्रवेश नहीं मिल पाने से कई विद्यार्थी परेशान हैं। अन्य शहरों से महाविद्यालयों में पढ़ने आई छात्राओं को भी छात्रावासों में रहने से मना किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:21 pm

मां ने की थी ढाई माह के बेटे की हत्या:पति से नाराजगी में बच्चे का दम घोंट दिया; रीवा में 2 साल बाद गई जेल

रीवा जिले के मनगवां में एक मां ने अपने ही ढाई महीने के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना 6 जनवरी 2023 की है, लेकिन आरोपी महिला प्रिया गुप्ता को दो साल बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस पूरे मामले में मृतक बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता ने दो वर्षों तक लगातार संघर्ष किया और पत्नी के खिलाफ सबूत जुटाकर पुलिस और एसपी कार्यालय के चक्कर लगाए। एसपी विवेक सिंह के मुताबिक, प्रकाश गुप्ता ने पुलिस को वह मोबाइल रिकॉर्डिंग सौंपी, जिसमें पत्नी प्रिया गुप्ता ने खुद अपने बेटे लक्ष्य उर्फ धैर्य गुप्ता की मौत की बात कबूली थी। इस रिकॉर्डिंग की जांच एफएसएल भोपाल से कराई गई। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। गुस्से में आकर बच्चे का मुंह दबायागिरफ्तारी के बाद आरोपी प्रिया गुप्ता ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात वह अपने देवर राकेश गुप्ता से परेशान थी, जो अक्सर उससे गाली-गलौच करता था। पति को कई बार फोन लगाया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। गुस्से में आकर उसने अपने ढाई माह के बेटे को दूध पिलाया, जिसने उल्टी कर दी। इससे और भड़ककर उसने बच्चे का मुंह लगभग 5 मिनट तक दबाकर उसकी जान ले ली। प्रिया ने कबूला, जब बच्चा छटपटाने लगा तो भी मैंने हाथ नहीं हटाया। जब उसने सांस लेना बंद कर दिया, तब जाकर हाथ हटाया। फिर बच्चे को बिस्तर पर लिटाकर कम्बल से ढक दिया। पुलिस ने की गिरफ्तारी, कोर्ट ने भेजा जेलथाना मनगवां पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी मां को 6 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया। अदालत में पेशी के बाद जेल वारंट जारी हुआ और उसे केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया। दो साल तक पति ने लड़ी इंसाफ की लड़ाईप्रकाश गुप्ता ने बच्चे की मौत को लेकर शुरुआत से ही संदेह जताया था, लेकिन पत्नी ने झूठी कहानी बनाकर सबको गुमराह कर दिया। प्रकाश ने दो साल तक सबूत जुटाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर हत्याकांड का खुलासा हुआ और आरोपी को जेल भेजा गया।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:21 pm

हनुमान घाट पर पीपा पुल बनेगा:मऊ में विहिप ने जताई खुशी, रामनवमी मेले में होगी सुविधा, 10 हजार से ज्यादा लोग आते हैं

मऊ में हनुमान घाट पर पीपा पुल के निर्माण की घोषणा पर विश्व हिंदू परिषद ने खुशी व्यक्त की है। विहिप की स्थानीय बैठक में नगर विकास मंत्री एके शर्मा के इस निर्णय की सराहना की गई। विहिप जिलाध्यक्ष पारसमणि सिंह ने बताया कि यह निर्माण कार्य संगठन की मांग पर शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बड़ी संख्या में आते हैं लोगहनुमान घाट पर हर साल रामनवमी का विशाल मेला लगता है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। पूर्व में यहां नाव दुर्घटना की घटना हो चुकी है। इसी कारण विहिप लंबे समय से पुल निर्माण की मांग कर रहा था। बैठक में अंकित बरनवाल, विकास, चंदन शर्मा, मधु पांडेय, प्रवीण गुप्ता, संजय, राजेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:21 pm

बारिश के बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में खूबसूरत नजारा:झोझा जलप्रपात से जोगी गुफा तक पर्यटकों की भीड़, सेल्फी के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार हुई बारिश ने प्राकृतिक सौंदर्य को और निखार दिया है। जिले का सबसे ऊंचा झोझा जलप्रपात अब तीन स्तरों से तेज धार में बह रहा है। जोगी गुफा की चौड़ी पाठ से गिरता जलप्रपात और लक्ष्मण घाट में मैदानी क्षेत्र से पहाड़ों में बहती नदी का दृश्य मनमोहक है। छोटकी रिवार की ऊंची पहाड़ियों से नए जलप्रपात बन गए हैं। बारिश थमते ही पर्यटक इन स्थलों पर पहुंचने लगे हैं। जिले की आठ प्रमुख नदियां - सोन, अरपा, तान, तिपान, बम्हनी, जोहिला, मलनिया और एलान जल से लबालब भर गई हैं। इन नदियों का बहाव प्राकृतिक सौंदर्य को और बढ़ा रहा है। हालांकि, चिंता का विषय यह है कि कुछ पर्यटक सेल्फी और फोटो खींचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। वे तेज धार वाले क्षेत्रों में भी बिना किसी सुरक्षा के चले जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे तेज प्रवाह वाले क्षेत्रों में जाते समय विशेष सावधानी बरतें और फोटो खींचने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में न डालें।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:21 pm

पिकअप से गिरकर युवक गंभीर घायल:सिर और कान में लगी चोट, सिटी स्कैन के बाद ट्रोमा सेंटर में भर्ती

चूरू में पिकअप से गिरने से एक युवक घायल हो गया। परिजन देर रात उसे लेकर डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। सिर और कान में गंभीर चोट होने के कारण युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। अस्पताल में भर्ती इंद्रपुरा निवासी हरलाल (20) के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात को वे किसी काम से पिकअप में बैठकर गिनड़ी गांव गये थे। जहां से रात को वापिस आ रहे थे। हरलाल पिकअप के डाले पर बैठा था। जो गिनड़ी स्टैंड पर अचानक से सड़क पर गिर गया। हादसे में उसके सिर व कान से खून बहने लगा। जिस पर निजी वाहन से तुरन्त उसे डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर सिर व कान में गंभीर चोट होने से रात के समय ही हरलाल की सिटी स्कैन जांच करवाई गई। रिपोर्ट देखकर डॉक्टर ने हरलाल को इलाज के ​ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया है। हादसे की सूचना अस्पताल चौकी को भी दी गई है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:20 pm

जुलाना में छत से गिरकर युवक की मौत:रात को सोने के लिए गया था, अचानक पैर फिसलने से हादसा

जींद जिले के जुलाना कस्बे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। वार्ड 13 में रहने वाले 22 वर्षीय युवक की छत से गिरने से मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल जानकारी के अनुसार परिजनों ने पुलिस को बताया कि नंदू रात को सोने के लिए घर की छत पर गया था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। गंभीर चोटों के कारण उसे तुरंत जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:20 pm

आलोट विधायक के प्रतिनिधि की संदिग्ध हालत में मौत:बेटे ने हत्या की जताई आशंका; 10 दिन पहले हुआ था विवाद, एसआईटी गठित

रतलाम जिले में आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ (निवासी सरसी) का शव सोमवार देर रात सरसी और केरवासा के बीच सड़क पर मिला। शव के पास उनकी बाइक गिरी हुई थी और सड़क किनारे मिट्टी का ढेर भी मौजूद था। प्रारंभिक तौर पर दुर्घटना की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन परिजनों ने इसे हत्या बताया है। 18 वर्षीय बेटे अजय धाकड़ ने बताया कि उनके पिता सोमवार शाम जावरा गए थे और रात 9.45 बजे कॉल कर कहा था कि “गेहूं की ट्रॉली भरकर रखना, सुबह मंडी जाना है।” रात 11.10 बजे परिजनों को सूचना मिली कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। अजय के मुताबिक, पिता ने रात में उपलई गांव में एक बर्थडे पार्टी में रुकने की बात कही थी, जो बड़ावदा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवनारायण धाकड़ का कार्यक्रम था। 10 दिन पहले गांव में हुआ था विवादबेटे अजय ने बताया कि 10 दिन पहले गांव के दो लोगों- शहजाद और विनोद खारोल से मंदिर की सरकारी जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया था। अजय ने इन्हीं दोनों पर हत्या का शक जताया है। डॉग स्क्वॉड और पुलिस जांच में जुटीमंगलवार सुबह घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड भी पहुंचा और सर्चिंग की। एएसपी राकेश खाखा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं एसपी ने जांच के लिए एसआईटी गठित की है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:19 pm

बलिया में अमरूद के पेड़ पर मिला युवक का शव:परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव में मंगलवार को करीब सुबह 7 बजे करीब एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक बगीचे में अमरूद के पेड़ पर 33 वर्षीय पिंटू राजभर का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतक के परिजनों ने आत्महत्या की बात को नकारते हुए हत्या का आरोप लगाया है। घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य पिंटू राजभर अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। वह ट्रैक्टर और पिकअप चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उनकी पत्नी पिंकी देवी, 10 वर्षीय बेटा राजन और 4 वर्षीय बेटी संजना के साथ परिवार में मां-बाप भी हैं। जांच में जुटी पुलिस सीओ सिटी श्यामकांत ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:16 pm

रक्तदान शिविर में 103 लोगों ने किया ब्लड डोनेट:विधायक गोपाल शर्मा ने रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह, बिंदास ब्रदर्स ग्रुप ने लगाया कैम्प

जयपुर के खातीपुरा तिराहे पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 103 लोगों ने रक्त दान किया। जिसमे सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।खातीपुरा स्थित बिंदास ब्रदर्स ग्रुप के सदस्य रहे अजय कुमावत के 30वें जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में सोमवार को यह चतुर्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से इसका आयोजन किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष एवं मरुधर विहार नागरिक विकास समिति के कोषाध्यक्ष राकेश कुमावत ने बताया कि रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त जनमानस की भलाई के लिए एकत्रित हुआ। रक्तदान शिविर में सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा, भवानी निकेतन के सचिव एवं चांद बिहारी नगर काॅलोनी के अध्यक्ष सुदर्शन सिंह सुरपुरा, स्थानीय पार्षद हेमेन्द्र शर्मा, पार्षद मेघना कुमावत ने रक्तदाताओं व बिंदास ब्रदर्स ग्रुप के सदस्यों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान रक्तदान शिविर में ग्रुप के सदस्य नीरज, दीपक, मुकेश, रोहित, अमित, प्रशांत, पुलकित, संजय, दिनेश, विजय, कपिल, पुनीत, विनीत, नेहल, योगेश, लेखराज और सुधीर ने सराहनीय कार्य किया।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 12:16 pm