डिजिटल समाचार स्रोत

चौथ का बरवाड़ा में स्वयंसेवकों ने मिलाए कदम से कदम:पथ संचलन निकालकर दिया अनुशासन और देशभक्ति का संदेश

चौथ का बरवाड़ा कस्बे में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया। जय घोष के साथ निकाले गए पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान पथ संचलन कस्बे के सभी प्रमुख मार्गो से गुजरा। जिसका लोगों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर अनुशासन एवं राष्ट्रवाद का संदेश दिया। जगह जगह फूल बरसाकर किया स्वागत पथ संचलन को लेकर स्वयंसेवकों में उत्साह देखने को मिला। सुबह नेहरू ब्लाक में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक इकट्ठा हुए। यहां पर पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समाज एवं देश के किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही कहा कि देश की मजबूती के लिए सभी को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। साथ ही युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने का आह्वान भी किया गया। इस दौरान जय घोष किया गया। जिसके बाद अनुशासन दिखाते हुए स्वयंसेवकों ने भारत माता के जयकारे लगाए। मुख्य बाजार एवं अन्य स्थानों पर लोगों ने स्वयंसेवकों का फूल बरसाकर स्वागत भी किया। पथ संचलन कस्बे के सभी प्रमुख मार्गो से निकला। जिसका समापन चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला के पास किया गया। इस दौरान सुरक्षा के भी बंदोबस्त देखे गए।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:42 pm

कल ऑनलाइन प्लेट फार्म के जरिए रजिस्ट्री प्रणाली का शुभारंभ:मंत्री श्रुति चौधरी तोशाम में देंगी सौगात, भू रिकॉर्ड के कार्य ऑनलाइन पोर्टल पर होंगे

हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी भिवानी के तोशाम से 29 सितंबर सोमवार को जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली का शुभारंभ करेंगी। तोशाम एसडीएम रवि मीणा ने बताया कि भूरिकॉर्ड के तमाम कार्य ऑनलाइन पोर्टल पर ही अपडेट होंगे। भूमि के कोर्ट केसों की जानकारी भी ऑनलाइन ही अपडेट होगी। राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब लोगों की सादे कागज पर तहसील में आवेदन करने पर रजिस्ट्री ऑनलाइन सिस्टम से तारिख तय की जाएगी। रजिस्ट्री कार्यालय में आवेदक को सभी कागज पूरे करने की जानकारी एप्लीकेशन पर ही दी जाएगी और उसे आगे रजिस्ट्री की डेट भी बता दी जाएगी। इसी प्रकार जमीन की निशान देही जो अब कंप्यूटर से होती है वह भविष्य में रोवर से की जाएगी। सारा सिस्टम ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा जमीन के कोर्ट केसों का सिस्टम भी न्यायालय की तर्ज पर ऑनलाइन स्क्रीन पर देखा जा सकेगा की स्टेज पर केस की वर्तमान क्या स्थिति है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:41 pm

चौमहला में विराट कवि सम्मेलन आयोजित:कवियों ने स्वर्गीय हरिकृष्ण प्रेमी व देवेंद्र सिंह चौहान की याद में काव्य पाठ किया

झालावाड़ के चौमहला कस्बे में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन ॐ हरिहर नव दुर्गा मंडल द्वारा स्वर्गीय हरिकृष्ण प्रेमी और देवेंद्र सिंह चौहान की स्मृति में नवरात्रि महोत्सव के तहत किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इससे पूर्व, मंडल द्वारा मां दुर्गा की महाआरती भी की गई। कार्यक्रम में कवियों और अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया। मेरठ की कवयित्री डॉ. शुभम त्यागी ने मां वीणापाणि की वंदना से कवि सम्मेलन का आरंभ किया। इंदौर के हास्य रस कवि अतुल ज्वाला ने मंच संचालन किया। झालावाड़ के हास्य रस कवि भेरू नखराला ने स्थानीय भाषा में श्रोताओं को गुदगुदाया, जबकि सीतामऊ के रजनीश शर्मा ने मालवी भाषा में अपनी प्रस्तुति दी। वीर रस के कवि भूपेंद्र राठौर ने देशभक्ति से ओतप्रोत काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के सूत्रधार, हास्य रस के कवि अर्जुन अल्हड़ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का घटनाक्रम कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। अंत में, बारां के राष्ट्रीय कवि सुरेंद्र यादवेंद्र ने अपनी कविताओं, व्यंग्यों और छंदों से श्रोताओं का मन मोह लिया। यह कवि सम्मेलन मध्य रात्रि तक चला, जिसमें हजारों की संख्या में श्रोता अंत तक डटे रहे। आयोजक समिति ने श्रोताओं के लिए बैठने और पेयजल की समुचित व्यवस्था की थी।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:40 pm

राजगढ़ में सब इंस्पेक्टर की चलती कार में लगी आग:खिलचीपुर थाने से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, ड्राइवर समेत अन्य 5 लोग सुरक्षित बाहर निकले

राजगढ़ जिले में शनिवार रात खिलचीपुर–छापीहेड़ा रोड पर एक चलती अल्टो कार में अचानक आग लग गई। कार में सब इंस्पेक्टर लोकनाथ कोल, ड्राइवर और अन्य तीन लोग सवार थे। सभी समय रहते गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हादसा उस समय हुआ जब सब इंस्पेक्टर ख़िलचीपुर थाने से ड्यूटी समाप्त कर छापीहेड़ा अपने घर लौट रहे थे। इंजन से पूरी कार में फैली आगस्थानीय लोगों के मुताबिक, जैसे ही कार सड़क पर दौड़ रही थी, तभी खिलचीपुर से 5 किलो मीटर दूर बरुखेड़ी गांव के समीप इंजन से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते बोनट से तेजी से आग की लपटें बाहर फूट पड़ीं। गाड़ी में सवार ड्राइवर और अन्य चार लोग तुरंत गाड़ी रोककर बाहर कूद गए। इस दौरान किसी को चोट नहीं आई, लेकिन सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबूस्थानीय गांव के लोग भी मौके पर पहुंचकर मदद के लिए आगे आए। कुछ ने बाल्टी और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, जबकि अन्य ने आसपास से गुजर रहे लोगों को सुरक्षित दूर ले जाने की कोशिश की। बढ़ती लपटों को देखकर उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर में खिलचीपुर नगर परिषद का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हादसे में कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर और अन्य यात्रियों की सतर्कता तथा स्थानीय लोगों की त्वरित मदद से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद की तस्वीरें

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:39 pm

पानीपत में बच्चे को स्कूल में उल्टा लटकाकर पीटा; VIDEO:दूसरी कक्षा का छात्र, काम न करने पर प्रिंसिपल ने डांटा; ड्राइवर ने रस्सियों से बांधा

हरियाणा के पानीपत में एक प्ले-वे स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को बर्बरता पूर्वक पीटा गया। 7 साल के छात्र को स्कूल में क्लास की खिड़की से उल्टा बांधा गया। इसके बाद उसे खूब थप्पड़ मारे गए। इतना ही नहीं, छात्र की फोटो-वीडियो तक बनाई गई। पीटने वाले ने अपने दोस्तों को वीडियो कॉल कर ये नजारा भी दिखाया। ये पूरी घटना को अंजाम देने वाले स्कूल ड्राइवर ने अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इसकी वीडियो अपलोड कर दी। जो वीडियो छात्र के अभिभावकों ने शनिवार को देखी। इसके बाद वे स्कूल पहुंचे। जहां पहुंच कर प्रिंसिपल से वीडियो दिखाकर पूछा, तो उन्होंने स्कूल के वैन ड्राइवर को ये घटना अंजाम दिए जाने की बात बताई। परिवार, प्रिंसिपल वहां से ड्राइवर के घर पहुंचा, तो वहां वह नहीं मिला। उससे फोन पर संपर्क किया गया, तो उसने 20-25 झगड़ालु युवकों का एक गैंग वहां भेज दिया। जिसके बाद परिवार वहां से निकल आया। युवकों ने काफी पीछे तक उनका पीछा किया। परिवार वाले वहां से सीधे थाने पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ 115, 127(2), 351(2) BNS, 75 जुवनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला... स्कूल प्रिंसिपल बोली- ड्राइवर को नौकरी से निकाल दियाइस बारे में स्कूल प्रिंसिपल रीना ने बताया कि ड्राइवर का व्यवहार बच्चों के प्रति ठीक नहीं था। परिवार वालों ने भी कई शिकायतें की है। मैंने खुद भी उसे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा था। जिसके चलते उसे नौकरी से अगस्त आखिर में निकाल दिया है। अब इस बच्चे के परिवार वाले मेरे पास आए, तो मैं खुद उन्हें ड्राइवर के घर ले गई थी। जहां हमारे साथ उसने कुछ युवक भेजकर झगड़ा किया। परिवार वालों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। मैं, परिवार के साथ खड़ी हूं।वहीं, दूसरी वीडियो में जिन बच्चों को मैं खुद पीट रही हूं, उन्हें बच्चों ने दो सगी बहनों के साथ कुछ बुरा बर्ताव किया था। बच्चों को ठीक रास्ते पर लाने के लिए मैंने परिवार वालों को बता कर ये कदम उठाया था।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:38 pm

छत्तीसगढ़ के 54 युवाओं को दिल्ली में किया गया सम्मानित:कोविड और वुमन इम्पावरमेंट पर बेहतर काम करने के लिए भारत मंडपम में पुरस्कृत

राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित यूथ अचीवमेंट अवॉर्ड 2025 में इस बार छत्तीसगढ़ के 54 युवाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय संस्था NIFA (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम फॉर आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीज) की ओर से आयोजित किया गया था। समाजसेवा में योगदान के लिए सम्मान सम्मानित युवाओं में कैलाश शर्मा, तोरण ठाकुर, करण कश्यप, पूजा देवांगन, सृष्टि समेत कई समाजसेवी शामिल रहे। इन युवाओं को अंतरराष्ट्रीय नेता रहे मौजूद कार्यक्रम में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोकुल, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, महापौर रेणु बाला गुप्ता, जापान से आई डेलीगेट एच यू, और मॉरीशस से सत्यम पॉल डेलिगेशन समेत कई अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। जापानी डेलीगेट की खास घोषणा जापानी डेलीगेट एच यू ने घोषणा की कि वे प्रदेश और देश के बच्चों को जापानी टेक्नोलॉजी की मुफ्त ट्रेनिंग देंगे। ट्रेनिंग का पूरा खर्च भी जापानी डेलिगेशन वहन करेगा। इससे युवा वर्ग नई टेक्नोलॉजी सीखकर आगे अन्य युवाओं को प्रशिक्षित कर सकेंगे। नेताओं ने दी शुभकामनाएं इस उपलब्धि को लेकर भाजपा मध्य क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, पवन साय, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और महापौर मीनल चौबे ने सम्मानित युवाओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:37 pm

रोहतक में शरारती तत्वों ने तोड़ा I LOVE Rohtak:सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, नगर निगम दर्ज करवाएगा मुकदमा

रोहतक शहर को साफ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है, जिसके लिए मानसरोवर पार्क के आगे व जाट कॉलेज के पास I LOVE Rohtak लिखा गया है, जिसे कुछ शरारती तत्वों ने सुबह करीब 3 बजे जानबूझकर तोड़ दिया। पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। नगर निगम कमिशनर डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि रोहतक को इंदौर के बराबर सुंदर व साफ बनाने के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है। लेकिन कुछ लोग शहर को सुंदर बनते हुए नहीं देखना चाहते। नगर निगम की तरफ से लगाए गए I LOVE Rohtak के बोर्ड को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया, जो सरकारी प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाया है। डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले 13 सितंबर को भी जाट कॉलेज के पास लगाए I LOVE Rohtak को तोड़ा गया था, जिसके बारे में पीजीआई थाने में केस दर्ज है। इस मामले में भी अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए है। वहीं, सुबह हुई वारदात सीसीटीवी में कैद है, जिसमें आरोपी साफ नजर आ रहे है। शराब के नशे में नजर आ रहे आरोपीजाट कॉलेज के पास सुबह I LOVE Rohtak तो क्षति पहुंचा रहे आरोपी शराब के नशे में नजर आ रहे है। आरोपियों में से एक I LOVE Rohtak के ऊपर बैठता है, जिसके बाद वह टूट जाता है। बाद में सभी लोग उसके आगे बैठकर फोटो भी खींचते हुए दिखाई दे रहे है। सरकारी प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी कार्रवाईनगर निगम कमिशनर डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि सरकारी प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पीजीआई थाने में रिपोर्ट दी जाएगी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी जाएगी, ताकि आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:35 pm

भाटी ने भजन-गायक को कहा-अगला चुनाव लड़ना रविंद्र साथ मेंं:विधानसभा और लोकसभा चुनाव में आशीर्वाद नहीं दिया, लेकिन मैं आपके साथ हूं

बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ओसियां (जोधपुर) भजन संध्या में भजन गायक प्रकाश माली को अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की नसीहत दी है। साथ ही कहा- आपका भाई रविंद्र आपके साथ में मजबूती से खड़ा मिलेगा। भाटी ने कहा- विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इन्होंने मुझे आशीर्वाद नहीं दिया हो, लेकिन मैं इनके साथ मजबूती से खड़ा मिलूंगा। दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले रविंद्र सिंह भाटी ने बीजेपी ज्वांइन की थी। उस समय शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी शिव से और भजन गायक प्रकाश माली पचपदरा सीट से बीजेपी से टिकट मांग रहे थे। टिकट वितरण के दौरान एक बार प्रकाश माली का करीब-करीब फाइनल हो गया। तब बालोतरा के अंदर उनके समर्थकों ने पोस्टर तैयार कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए थे। लेकिन इसके बाद प्रकाश माली को टिकट नहीं मिलकर पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी के बेटे डॉ. अरुण चौधरी को पचपदरा टिकट दी गई। इधर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बागी होकर शिव से चुनाव लड़े और जीत गए थे। प्रकाश माली बीजेपी से लंबे समय से जुड़े हुए है। पीएम नरेंद्र मोदी के मंच भी साझा कर चुके है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पर एक सांग भी बनाया था। शनिवार आधी रात को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ओसियां माता मंदिर भजन संध्या में पहुंच थे। वहां पर युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। भजन संध्या मंच पर भजन गायक प्रकाश माली भी मौजूद थे। इस दौरान भाटी ने अपनी स्पीच में कहा विधानसभा चुनाव के दौर में हमने (भजन गायक प्रकाश माली) संघर्ष साथ में रहकर किया था। किस्मत हमारी कमजोर रही। साथ प्रकाश माली का भी कमजोर रही। भाईजी के पोस्टर लग गए थे। लेकिन इन्होंने जो खेल किया है वो आज दिन तक हमें भी समझ में नहीं आया। फिर भी हम जगह-जगह अलग-अलग रहे हो चाहे विधानसभा और लोकसभा में प्रकाश माली का आशीर्वाद नहीं रहा हो। फिर मैं यह मंच के माध्यम से मां के दरबार में कहकर जा रहा हूं प्रकाश माली आप अगली बार हिम्मत करना आपका भाई रविंद्र आपके साथ में मजबूती से खड़ा मिलेगा। इस चीज का भरोसा आज दिलाकर जा रहा हूं। यहां पर बैठे सभी मंचासीन और छत्तीस कौम की मांग है कि आप उस रणभूमि में उस चुनाव के अंदर जरूर उतरना, चुनाव लड़े तब पता चलता है कि चुनाव कैसे लड़ा जाता है। यह हमारा प्रेम है। हम जिस परिवार से आते वहां एक जाजम पर बैठे है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:34 pm

रिश्वत मामले में ठेकेदार ने दी गवाही:उपयंत्री को क्लीनचिट पर बोला- मेरी कोई साझेदारी नहीं, EOW ने मिश्रा को रंगेहाथों पकड़ा था

ग्वालियर विशेष सत्र न्यायालय में शनिवार को नगर निगम की उपयंत्री वर्षा मिश्रा से जुड़े रिश्वत प्रकरण की सुनवाई हुई। इस दौरान ठेकेदार सुरेश सिंह यादव ने गवाही देते हुए स्पष्ट किया कि पार्क के संधारण का ठेका उसी के नाम पर था और उसने ही कार्य कराया था। उन्होंने कहा कि उनकी किसी के साथ कोई साझेदारी नहीं थी। यह मामला 9 फरवरी 2023 का है, जब अनूप सिंह यादव ने ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) में उपयंत्री वर्षा मिश्रा के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। अनूप सिंह का आरोप था कि पांच पार्कों के संधारण कार्य पूरा होने के बाद बिल पास कराने के एवज में वर्षा मिश्रा ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। 15 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा था शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने 10 फरवरी 2023 को नगर निगम मुख्यालय के बाहर वर्षा मिश्रा को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। यह रकम शिकायतकर्ता ने कार के अंदर सीट पर रखी थी। जांच पूरी होने के बाद ईओडब्ल्यू ने इस मामले में खात्मा रिपोर्ट पेश कर दी थी। इसमें शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि उसका ठेकेदार सुरेश सिंह यादव के साथ साझेदारी का संबंध था और उसने इसके साक्ष्य भी कोर्ट में दिए थे। लेकिन शनिवार को कोर्ट में पेश हुए ठेकेदार सुरेश सिंह यादव ने इस दावे को खारिज करते हुए साझेदारी से साफ इंकार कर दिया।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:34 pm

किसान से अभद्रता पर मऊगंज तहसीलदार निलंबित:गांव में कब्जा दिलाने गए थे, झूमाझटकी के साथ गाली बकने लगे थे साहब

मऊगंज के प्रभारी तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल को किसान से अभद्रता करने पर निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद की गई। घटना उप तहसील देवतालाब के ग्राम गनिगवां की है। यहां दो प्रजापति परिवारों के बीच भूमि विवाद का मामला न्यायालय में लंबित था। न्यायालय के आदेशानुसार, प्रशासनिक टीम 25 सितंबर को कब्जा दिलाने के लिए गांव पहुंची थी। मौके पर तहसीलदार पटेल ने अपना आपा खो दिया और किसानों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने किसान सुषमेश पांडे का कॉलर पकड़कर गाली-गलौज की और उनके साथ छीना-झपटी की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो गांव में मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर संजय कुमार जैन ने तुरंत जांच के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर के प्रतिवेदन को रीवा संभागायुक्त कार्यालय भेजा गया। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर, संभागायुक्त रीवा ने तहसीलदार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:33 pm

जीएसटी सुधार, 'वोकल फॉर लोकल' से आर्थिक आत्मनिर्भरता:हरदोई में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने हरदोई में बताया

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंशी रविवार को हरदोई पहुंचे। उन्होंने जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू 'स्वदेशी अपनाओ' आंदोलन और जीएसटी सुधारों को भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर बताया। यदुवंशी ने कहा कि मोदी सरकार का 'वोकल फॉर लोकल' अभियान छोटे कारोबारियों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रहा है। हाल ही में हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में किए गए सुधार देश की कर व्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव हैं। इन नए सुधारों के तहत घरेलू वस्तुओं, खाद्य सामग्री, दवाओं, डेयरी उत्पादों और आवश्यक सामानों पर जीएसटी घटाकर 5% या उससे कम कर दिया गया है। इससे उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ी है और आम जनता को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि वस्त्र, जूते, उर्वरक, सीमेंट, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और पैकेज्ड फूड पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इस फैसले से उपभोक्ताओं को लगभग 48 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी और घरेलू खपत में करीब 1.98 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की संभावना है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में 9% की वृद्धि दर्ज हुई है। कृषि उत्पादों पर टैक्स राहत से किसानों की आमदनी में 8% का इजाफा हुआ है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स और रिटेल सेक्टर में 18% की वृद्धि तथा सेवा क्षेत्र में रोजगार में 7% की बढ़ोतरी देखी गई है। सुभाष यदुवंशी ने यह भी बताया कि 'मेक इन इंडिया' और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से देशी एफएमसीजी (FMCG) कंपनियों का बाजार हिस्सा 65% तक पहुंच गया है। रक्षा उत्पादन क्षेत्र में 174% की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि कर सुधारों से जीएसटी संग्रह बढ़कर 11.7 लाख करोड़ रुपये मासिक तक पहुंच गया है, जिससे पारदर्शिता और राजस्व दोनों मजबूत हुए हैं। मोदी सरकार के इन कदमों से भारत आत्मनिर्भर होकर वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:33 pm

महिला पर हमला कर जेवर छीने:बाराबंकी में पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू की

बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के सिरौलीगंग में एक महिला ने घर के बाहर हमला कर जेवर छीनने का आरोप लगाया है। किरन देवी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि दो अज्ञात लोगों ने उनके सिर पर वार कर सोने के आभूषण छीन लिए। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। किरन देवी के अनुसार, यह घटना 27 सितंबर 2025 की रात करीब 11 बजे उनके घर के बाहर हुई। उन्होंने बताया कि लघुशंका के लिए घर से बाहर निकलने पर दो नकाबपोश हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। महिला ने बताया कि हमलावरों ने उनके सिर पर वार किया और कान, नाक व गले में पहने सोने के आभूषण छीन लिए। छीने गए जेवरों में सोने का माला, नाक की कील और कान की सुई धागा शामिल थे। इस दौरान उनके सिर में चोट भी आई। किरन देवी के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और 112 पर भी कॉल किया गया। कोतवाली बदोसराय के कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि यदि कान और नाक से जेवर छीने जाते, तो उन स्थानों पर चोट के निशान होने चाहिए थे, जो अभी तक नहीं दिखे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:33 pm

1199 आरोपियों ने ली अपराध न करने की शपथ:महिला अपराधों में शामिल लोगों को पुलिस ने दिलाई शपथ

बागपत में 'मिशन शक्ति फेज 5' के तहत महिला संबंधी अपराधों में शामिल 1199 अभियुक्तों को पुलिस थानों और कोतवाली में बुलाकर अपराध न करने की शपथ दिलाई गई। यह पहल महिलाओं के प्रति अपराधों को रोकने और सम्मानजनक व्यवहार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। पिछले दस वर्षों में बलात्कार, छेड़छाड़, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर महिला संबंधी मामलों में लिप्त रहे इन अभियुक्तों को थानों पर बुलाया गया था। सभी थाना प्रभारियों ने थाना परिसर में उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान अभियुक्तों को महिलाओं का सम्मान करने और उनके प्रति अच्छा व्यवहार करने का संकल्प दिलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति भविष्य में महिला संबंधी किसी भी अपराध में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश में 'मिशन शक्ति फेज 5' के तहत महिला संबंधी अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। बागपत के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय निर्देशन में शपथ दिलाई गई। एसपी ने दोहराया कि महिलाओं पर अपराध करने की कोशिश करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो एक नजीर बनेगी।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:32 pm

​​​​​​​बलरामपुर में योगी ने दी अराजक तत्वों को चेतावनी:विकास और कानून दोनों पर सख्ती, बरेली की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया

बलरामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में विकास के साथ-साथ कानून-व्यवस्था पर भी सख्त रुख दिखाया। बरेली में हुई अराजक घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभा में लोगों ने “योगी तुम लठ्ठ बजाओ हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे बुलंद किए। योगी ने अधिकारियों को भी चेताया कि विकास में बाधक बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। त्योहार और उत्सव के दौरान किसी भी तरह की अराजकता को सहन नहीं किया जाएगा। उनका कहना था कि त्योहार मानव जीवन में खुशियां लाते हैं, आम आदमी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों को सावधान रहना चाहिए। बरेली की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री की भृकुटी तनी दिखी। उन्होंने कहा कि “आई लव मोहम्मद” के नारे लगाकर अराजकता फैलाने वाले लोग शायद नहीं जानते थे कि यूपी में भाजपा की सरकार है। सभा में बीच-बीच में “भारत माता की जय” के नारे भी गूंजते रहे। योगी ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने पर जोर देते हुए कहा कि महापुरुषों का मजाक उड़ाने वाले सावधान हो जाएं। यदि देश में अराजकता फैलती है तो ऐसे लोगों के लिए जहन्नुम के टिकट का रिजर्वेशन करा दिया जाएगा। लव जिहाद और धर्म सुरक्षा पर सख्त रुख बलरामपुर के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू बालिकाओं को बहलाने-फुसलाने का काम हर हाल में बंद होना चाहिए। उन्होंने लव जिहाद रोकने की बात कही और चेताया कि इस मामले में जुबान काट दी जाएगी। साथ ही हिंदुओं को भी संदेश दिया कि वे अपनी बहन-बेटियों को अच्छे संस्कार दें और राष्ट्र विरोधी ताकतों के सामने लड़ने की सीख दें। व्यापारियों की सुरक्षा और जनता में उत्साह योगी ने व्यापारियों के हित पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी हित से खिलवाड़ करने वाले लोग सावधान रहें। सभा में लगभग 50 हजार लोगों ने भाग लिया। “योगी तुम लठ्ठ बजाओ हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगते ही लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। भीषण गर्मी में भी लोगों ने भगवा अंगोछा धारण कर पूरे वातावरण को भगवा मय बना दिया।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:32 pm

रायपुर कलेक्ट्रेट दफ्तर की छत भरभरा कर गिरी:अंग्रेजी रिकॉर्ड सेल में हादसा, फाइलें धूल में दबीं, कमरा सील, मलबा हटा रही टीम

छत्तीसगढ़ के रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर के अंग्रेजी रिकॉर्ड सेल के रूम की छत अचानक गिर गई। रविवार का दिन होने की वजह से हादसे के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। छत गिरने से कमरे के अंदर रखी कई महत्वपूर्ण फाइलें मलबे और धूल में दब गईं। फिलहाल प्रशासन ने कमरे को सील कर दिया है। मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पुराने भवन की मरम्मत और संरचना की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। खबर अपडेट हो रही है...

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:32 pm

युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील:सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कासगंज कोतवाली सदर का मामला

कासगंज जिले की कोतवाली सदर के गेट पर एक युवती द्वारा बनाई गई रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। इस घटना ने शहर में चर्चा का विषय छेड़ दिया है। यह रील कथित तौर पर प्रसिद्धि पाने के उद्देश्य से बनाई गई थी। इसे इंस्टाग्राम पर 'सोना राजपूत' नामक आईडी से पोस्ट किया गया है। हाल के दिनों में, युवतियों के बीच सोशल मीडिया पर रील बनाने का चलन बढ़ा है। वे लोकप्रियता हासिल करने के लिए अक्सर सार्वजनिक स्थानों पर वीडियो बनाती हैं। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहाँ सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाई गई हैं। इन मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई है। पूर्व में भी एक युवती ने थाने के गेट पर रील बनाई थी, जिसके बाद पुलिस जब उसके घर वीडियो डिलीट कराने गई थी, तो युवती द्वारा चाकू दिखाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:31 pm

छत्तीसगढ़-ओडिशा की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़:अब तक 3 नक्सली ढेर, शव भी बरामद, कांकेर एसपी ने की पुष्टि

छत्तीसगढ़ के कांकेर, धमतरी और ओडिशा की सीमा पर रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली रही है। मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। साथ ही उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। कांकेर एसपी कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना के आधार पर सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, तभी जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। फिलहाल, घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। आशंका जताई जा रही है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं। खबर अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:31 pm

चित्रकूट में महिला की सर्पदंश से मौत:घर की सफाई करते समय हुआ हादसा, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम

चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। वह अपने घर की सफाई कर रही थी, तभी उसे सांप ने काट लिया। मृतका की पहचान पटिया कहेटा, थाना पहाड़ी निवासी 35 वर्षीय मिथिला देवी पत्नी रामसवारे के रूप में हुई है। सर्पदंश के बाद वह बेहोश हो गईं, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में भर्ती कराया गया। कुछ देर इलाज चलने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पहाड़ी थाना प्रभारी अनुपम तिवारी ने बताया कि महिला अपने घर की सफाई कर रही थी, तभी उसे सांप ने काट लिया। पति रामसवारे ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि मिथिला देवी की शादी पांच साल पहले हुई थी।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:31 pm

1500 किमी दूर से इंदौर आए 4 जंगली भैंसे:दो मेल-दो फीमेल इंदौर जू में निहार सकेंगे दर्शक, मेयर भी देखने पहुंचे

इंदौर जू में एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चार इंडियन बायसन यानी जंगली भैसें आए है। शनिवार देर रात वे इंदौर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें बाड़े में छोड़ा गया। आज से ही यहां आने वाले दर्शक उन्हें निहार सकेंगे। चार बायसन में दो मेल है और दो फीमेल है। एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इन बायसन के बदले एक टाइगर दिया गया है। कर्नाटक के शिवमोगा जू से एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ये जंगली भैंसे शनिवार रात करीब 1 बजे इंदौर जू पहुंचे। जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि रात 1 बजे इन जंगली भैसों के आने के बाद इन्हें बाड़े में शिफ्ट किया गया है। चारों की स्थिति सामान्य है। यहां वे खाना भी खा रहे है। इन चारों में दो मेल-दो फीमेल है। इनमें रुद्र 15 साल का मेल है, कल्की 6 साल का मेल है इसके अलावा ताप्सी और तुलसी दोनों फीमेल है ये 6-7 साल की है। चारों के आने के बाद इन्हें रात में ही बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया था। ये कर्नाटक के शिवमोगा जू से करीब 1500 किमी का सफर तय करके आए है। इन्हें लाने के पहले डॉ. यादव वहां के जू में भी गए थे। मेयर भी देखने पहुंचे बता दे कि इंदौर जू को एक बार फिर एग्जॉटिक एनीमल का तोहफा मिला है। टाइगर ब्रीडिंग एवं एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ये जंगली भैंसे इंदौर आए है, जबकि शिवमोगा जू को एक मेल टाइगर दिया गया है। रविवार को मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी इन जंगली भैसों को देखने के लिए पहुंचे। महापौर ने कहा कि बायसन के साथ ही इंदौर में शुतुरमुर्ग के दो जोड़े भी मिले है। कुल मिलाकर इस बार आठ एग्जॉटिक एनीमल इंदौर जू के परिवार में जुड़े हैं। यह न केवल शहर के लिए बल्कि यहां आने वाले दर्शकों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। महापौर ने कहा कि विशेष बात यह है कि इंदौर जू में पहले आए ज़ेब्रा की देखरेख उत्कृष्ट स्तर पर हुई। डॉ.उत्तम यादव के प्रयासों से ज़ेब्रा ने यहां सफलतापूर्वक प्रजनन भी किया है। अब ज़ेब्रा ब्रीडिंग के बाद अब इंदौर जू जिराफ़ प्राप्त करने की पात्रता हासिल कर चुका है। इस मौके पर कहा गया कि आने वाले समय में इंदौर जू को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है, यहां जल्द ही सेंट्रल इंडिया का सबसे आकर्षक एक्वेरियम स्थापित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:30 pm

संतकबीर नगर में सड़क किनारे मिला महिला का शव:सिर पर गंभीर चोट के निशान, हत्या की आशंका में पुलिस जांच में जुटी

संतकबीरनगर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया गांव में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला। महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को शव के पास से एक आधार कार्ड मिला। इससे मृतका की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के मनियरा मोहल्ला निवासी सरिता त्रिपाठी (पत्नी राघवेन्द्र दुबे) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि महिला घटनास्थल पर कैसे पहुंची। ग्रामीणों ने रात में किसी संदिग्ध गतिविधि की बात से इनकार किया है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव यहां फेंका गया हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए। एसपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण और समय स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी सुरागों पर गौर किया जा रहा है और जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:30 pm

सेवर SHO ने धर्मान्तरण में मौजूद लोगों को भगाया:SHO बोले- इनकी कोई गलती नहीं, ईसाई धर्मान्तरण का सबसे बड़ा सेंटर पकड़ा

भरतपुर के सेवर थाना इलाके में बजरंग दल की टीम ने एक धर्मांतरण का सेंटर पकड़ा लेकिन, पुलिस ने सेंटर में आये लोगों को जाने दिया। इसी का फायदा उठाकर सेंटर चलाने वाले लोग भी फरार हो गए। करीब 100 लोगों में से पुलिस ने सिर्फ 1 युवक और 1 महिला को हिरासत में लिया। बजरंग दल के लोग धर्मांतरण सेंटर में पहुंचे लोगों को पकड़ने के लिए बोलते रहे लेकिन, SHO ने सभी को जाने दिया। SHO ने सभी लोगों को जाने दिया बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम सेंतरा ने बताया कि यहां पर हर रविवार को प्रार्थना सभा चलती है। आज यहां 70 से 80 महिलाएं और कई नाबालिग बच्चियां मौजूद थी। कुछ बुजुर्ग लोग भी यहां मौजूद थे। जैसे ही बजरंग दल की टीम को धर्मांतरण की सूचना मिली तो, हमारे कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। तुरंत सेवर थाना पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। SHO बोले- धर्मांतरण में आये लोगों की कोई गलती नहीं शुभम ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि धर्मांतरण सेंटर में मौजूद लोगों को बंद कीजिए। पुलिस ने सभी महिलाओं और बच्चियों को सेंटर से निकाल दिया। हमने उन्हें। रोकने की भी कोशिश की थी। SHO से निवेदन भी किया गया। क्योंकि एक साथ इतने लोग इकट्ठे होना ठीक नहीं है। SHO ने कहा कि इनकी कोई गलती नहीं है। पुलिस धर्मांतरण करवाने आये लोगों को निकालती रही। इतने में धर्मांतरण का सेंटर चलाने वाले लोग घर के पीछे से फरार हो गए। पुलिस की मौजूदगी में सेंटर चलाने वाले लोग फरार शुभम में बताया कि यह ईसाई मशीनरी के कन्वर्जन का मुख्य कैंप है। यहां हर रविवार को 100 से 150 लोगों की प्रार्थना सभा चलती है। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में सेंटर चलाने वाले फरार हो गए। सेवर SHO कहते रहे जांच करेंगे आरोपी भागे सेवर थाना अधिकारी सतीश चंद शर्मा ने बताया कि एक प्रार्थना सभा चलने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। यहां सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। कार्रवाई और जांच की जा रही है। जैसी रिपोर्ट प्राप्त होगी वैसी जांच की जाएगी। अभी हमने किसी को हिरासत में नहीं लिया। कई दिनों से चल रहा था धर्मांतरण का सेंटर आसपास के लोगों ने बताया कि जिस मकान में धर्मांतरण का सेंटर चल रहा था। वह मकान वीरेंद्र नाम के व्यक्ति का है। उसके लड़के का नाम डेविड है। वह कई दिनों से यहां धर्मांतरण का सेंटर चला रहा था। ईसा मसीह की प्रार्थना हो रही थी सेंटर में हिरासत में लिए गए युवक नितिन ने बताया कि यहां पर ईसा मसीह की प्रार्थना होती है इसलिए हम लोग यहां आए थे। यहां पर सभी लोग अपनी इच्छा से आते हैं। सभी लोग मिलकर प्रार्थना करते हैं। यहां ऐसे लोग भी आते हैं कोई दुख या मुसीबत होती है। सेंटर में आने से लोगों के दुख और मुसीबत दूर हो जाती हैं।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:27 pm

ट्रैक्टर विक्रेता पर 50 हजार का जुर्माना:39 HP बताकर 33 HP का ट्रैक्टर बेचा, आयोग ने अनुचित व्यापार माना

ग्वालियर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने एक किसान की शिकायत पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। आयोग ने ट्रैक्टर विक्रेता फर्म आलोक ब्रदर्स पर 50 हजार रुपए का हर्जाना लगाया है। यह आदेश किसान को 39 हॉर्स पावर का बताकर 33 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर बेचने के मामले में दिया गया है, जिसे आयोग ने अनुचित व्यापार की श्रेणी में माना है। बता दें कि सूखा पठा निवासी रिंकू सेंगर ने आयोग को बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2021 में खेती के लिए 6 लाख 10 हजार रुपए में एमपी-07-एसी-1082 मॉडल 735 एफई ट्रैक्टर खरीदा था। डीलर ने उन्हें यह ट्रैक्टर 39 एचपी का बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि इसकी वास्तविक क्षमता केवल 33 एचपी है। कम क्षमता के कारण उनके खेत का काम प्रभावित हुआ और वे समय पर लोन की किश्तें भी नहीं चुका पाए। विक्रेता ने कहा-वास्तविक पावर अलग होता है फर्म आलोक ब्रदर्स ने अपने जवाब में कहा कि ट्रैक्टर की श्रेणी में केवल '39' लिखा जाता है, जबकि वास्तविक पावर अलग होती है। फर्म के अनुसार, ग्राहक को इसी श्रेणी का ट्रैक्टर बेचा गया था और इसमें किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं की गई थी। इसलिए उन्होंने परिवाद खारिज करने का अनुरोध किया था। आयोग ने माना-गलत जानकारी दी साक्ष्य और दस्तावेजों की जांच के बाद आयोग ने पाया कि विक्रेता द्वारा ग्राहक को गलत जानकारी दी गई थी। आयोग ने निष्कर्ष निकाला कि 33 एचपी का ट्रैक्टर 39 एचपी बताकर बेचा गया, जो स्पष्ट रूप से अनुचित व्यापार आचरण की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर आयोग ने हर्जाने का आदेश दिया। ऐसे देनी होगी क्षतिपूर्ति

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:27 pm

दुर्गोत्सव मेले में युवक की चाकू मारकर हत्या:बलौदाबाजार में अज्ञात लोगों ने किया हमला; जांच जारी

बलौदा बाजार जिले के सुहेला में दुर्गोत्सव मेले के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार (27 सितंबर) रात की है। मृतक की पहचान ग्राम मुड़पार निवासी गोपाल साहू के रूप में हुई है, जो मेला देखने आया था। मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है। अज्ञात हमलावरों ने गोपाल साहू पर कई बार चाकू से वार किए। उसके पेट, सीने और जांघ पर गंभीर घाव थे। ज्यादा खून निकलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का कारण अज्ञात घटना की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने जरुरी सबूत जुटाए। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, हमले के पीछे का कारण और हमलावरों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावरों ने भीड़भाड़ वाले माहौल का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया और भाग गए। सुहेला थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज सहित सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है। स्थानीय लोग पुलिस से तुरंत गिरफ्तारी की मांग की हैं।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:26 pm

तमकुही राज में बुलडोजर लेकर रात में पहुंचे राजस्वकर्मी:विरोध के बाद वापस लौटे, एसडीएम ने दोनों पक्षों को बुलाया

शनिवार रात तमकुहीराज तहसील के डुभा गांव में राजस्व अधिकारियों द्वारा बुलडोजर कार्रवाई का प्रयास किया गया। आरोप है कि कानूनगो और हल्का लेखपाल रात करीब 7 बजे बुलडोजर लेकर गांव पहुंचे और स्थानीय निवासी कप्तान मियां के घर को गिराने की तैयारी करने लगे। उस समय घर में परिवार के सदस्य भोजन कर रहे थे। बुलडोजर पहुंचने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने इस कार्रवाई का जोरदार विरोध किया। स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों ने तत्काल एसडीएम आकांक्षा मिश्रा से संपर्क किया, जिसके बाद राज-स्वकर्मी बुलडोजर लेकर वापस लौट गए। ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन ने रात के अंधेरे में आतंक फैलाने की कोशिश की। उनका कहना है कि जिस जमीन पर कार्रवाई की जानी थी, उस पर पहले से ही कई लोग बसे हुए हैं। ऐसे में किसी एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की आड़ में रात में बुलडोजर चलाना पूरे गांव को डराने जैसा है। ग्रामीणों ने रात में की गई इस कार्रवाई की जांच कराने और जिम्मेदार राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका तर्क है कि प्रशासन को नियमानुसार दिन में नोटिस देकर कार्रवाई करनी चाहिए, न कि आधी रात को गांव में बुलडोजर लेकर पहुंचना चाहिए। इस मामले पर तमकुहीराज की एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि पंचायत भवन के लिए जगह चिन्हित की गई थी। उन्होंने स्वीकार किया कि नियमानुसार कार्रवाई करने में कुछ देरी हुई। एसडीएम ने बताया कि दोनों पक्षों को सोमवार को तहसील बुलाया गया है और इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:26 pm

डीडवाना में दशहरे पर 71 फीट के रावण का दहन:2 अक्टूबर को दशहरा मेला मैदान में होगा आयोजन

डीडवाना जिला मुख्यालय पर विजयादशमी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार 2 अक्टूबर को दशहरा मेला मैदान में 71 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। स्थानीय कारीगर धर्मेंद्र वैष्णव द्वारा इस विशालकाय पुतले को तैयार किया जा रहा है। वैष्णव ने बताया कि पुतले का लगभग 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुतले के चेहरे और शरीर के विभिन्न अंग तैयार किए जा चुके हैं। इस बार इसके निर्माण में अलग-अलग तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिससे यह पुतला पहले से अधिक आकर्षक और अनूठा नजर आएगा। सनातन धर्म सभा के देखरेख में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है। डीडवाना और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने की उम्मीद है। दशहरे का पर्व असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक माना जाता है। परंपरागत रूप से हर साल रावण दहन किया जाता है और इस बार भी भव्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होगा।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:25 pm

विदिशा में गरबा पर बारिश का खलल:लोगों ने भीगते हुए भी लिया डांडिया का आनंद; बारिश से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे लोग

विदिशा में नवरात्र पर्व के दौरान गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार रात शहर की सड़कों पर पारंपरिक परिधानों में सजे युवक-युवतियां गरबा के लिए निकले थे। शाम से ही हर चौराहे और मैदान में उत्सव का उल्लास चरम पर था। हालांकि, रात होते ही मौसम का मिजाज बदल गया। पहले हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और फिर मूसलाधार बारिश ने गरबा प्रेमियों को संभलने का मौका नहीं दिया। लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। इसी दौरान सांची रोड स्थित गुलाब वाटिका क्षेत्र में लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई युवाओं और महिलाओं ने बारिश में किया गरबाबारिश के कारण कई लोगों का उत्साह भंग हो गया और उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर कई युवाओं और महिलाओं ने बारिश को भी अपने जश्न का हिस्सा बना लिया। वे भीगते हुए गरबा करते रहे, उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। महिलाओं ने महंगे कपड़ों और मेकअप की चिंता छोड़कर बारिश में भी गरबा का भरपूर आनंद लिया। देर रात तक हल्की बारिश जारी रही, लेकिन इसके बावजूद नवरात्र के उल्लास और गरबा की धुनें कम नहीं हुईं। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:23 pm

हिमाचल CM लंदन से वापस लौटे:कल दिल्ली से शिमला आएंगे, बेटी का एडमिशन करवाने गए थे सुक्खू

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करीब 10 दिनों बाद लंदन में अपनी बेटी के एडमिशन कराने के बाद भारत लौट आए हैं। वह शनिवार रात नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। वह कल दिल्ली से शिमला आएंगे। नई दिल्ली में राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने उनका स्वागत किया। इस दौरान देहरा की विधायक व CM सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर भी उनके साथ थी। वह भी बेटी की एडमिशन कराने के लिए लंदन गई थीं। एलएलएम की पढ़ाई कर रहीं कामुन बता दें कि कि सीएम सुक्खू की बड़ी बेटी कामुन का उच्च शिक्षा के लिए लंदन में एडमिशन हुआ है। बेटी के एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सीएम सुक्खू उनके साथ लंदन गए थे। एडमिशन होने के बाद वह अब वापस लौट आए हैं। उनकी बेटी लंदन यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढ़ाई करेंगी।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:23 pm

नागौर में डांडिया की धूम, दुर्गा पांडाल सजे:दिन में प्रतियोगिताएं, माहेश्वरी समाज की न्यात में ईनाम बांटे

नागौर शहर के माहेश्वरी न्यात के दुर्गा पूजा पांडाल में आओ बहन चुगली करे के बैनर तले रोजाना गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रंग बिरंगे परिधान में बच्चियां, युवतियां और महिलाएं डांडिया के साथ थिरकते नजर आए। माहेश्वरी न्यात की पोल में गरबा के साथ कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। महिलाएं मारवाड़ी और गुजराती परिधानों में ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमती नजर आईं। गरबा पांडालों में सुंदर रोशनी और सजावट की जा रही है। डांडिया में हर उम्र के लोग शामिल होकर डांडिया और गरबा का मजा ले रहे हैं, वहीं शहर के विभिन्न गली मोहल्ले में जगह-जगह पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न गीतों पर डांडिया नृत्य करते लोगों को जोश देखते ही बन रहा है। नवरात्र को लेकर गरबा पंडालो में भीड़ जुटने के साथ ही रौनक जमने लगी है। नीलू खड़लोया ने बताया कि नवरात्रि के दौरान सांस्कृतिक रंग भी महत्वपूर्ण है‌। यहां डांडिया को देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच युद्ध का प्रतीक भी माना जाता है। इस खेल में जो छड़ी का उपयोग होता है, उसे मां दुर्गा की तलवार के रूप में देखा जाता है, जो बुराई के नाश और अच्छाई की विजय का प्रतीक है। दुर्गा पूजा पांडालों में दिन में म्यूजिकल चेयर और रंगोली समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। रात को गरबा महोत्सव के दौरान प्रतियोगिताओं की विजेताओं को इनाम दिए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:23 pm

भिवानी TIT में गरबा उत्सव का आयोजन:पारंपरिक वेशभूषा में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी, निदेशक बोले- सांस्कृतिक धरोहर सहेज रहे

भिवानी टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज (TIT) में मैवरिक सोसाइटी द्वारा गरबा उत्सव का आयोजन टीआईटी जंक्शन पर किया गया। रंग बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में सजे छात्र-छात्राओं ने गरबा और डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियों से परिसर को उत्साह और उमंग से भरा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों के अंतर्गत फोक डांस, गीत, नाट्य प्रस्तुति और फैशन शो जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि विद्यार्थियों की कला और रचनात्मकता को भी प्रदर्शित किया। यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ युवाओं में एकता और उत्साह का प्रतीक बना। विद्यार्थियों को सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने तथा उत्साहपूर्वक भागीदारी कीकॉलेज के निदेशक प्रो. बीके बेहरा ने सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों को सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने तथा उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सतविका, डॉ. मुक्ता, डॉ. रितु, डॉ. अखिल, डॉ. अनिल, डॉ. रोहित, प्रीति सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन आनंदमय पलों, सामूहिक उल्लास और यादगार प्रस्तुतियों के साथ हुआ। जिसने सभी के हृदय को आनंद और संतोष से भरा।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:22 pm

ग्वालियर में कार ने बाइक को टक्कर मारी:बाइक पर सवार थे दोनों दोस्त, कार ने पीछे से मारा, एक की मौत

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो दोस्तों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना भिंड रोड पर रामनगर गेट के सामने 26 सितंबर की शाम की है। माधौगंज लक्कड़ खाना निवासी 21 वर्षीय सुमित पाल और सैनिक कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय अंकुर विश्वकर्मा बचपन के दोस्त थे। वे पीवीसी बोर्ड, होर्डिंग्स का काम करते हैं। दोनों अंकुर की बाइक नंबर MP07-ZZ-0828 पर सवार होकर भिंड रोड रामनगर गेट के पास पीवीसी का काम करने के लिए निकले थे। अंकुर के सिर में आई थी गंभीर चोट बाइक अंकुर चला रहा था। अभी वह भिंड रोड पर रामनगर गेट के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार MP07-BA-8777 ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक पर सवार सुमित और अंकुर उछलकर सड़क पर गिरे। जिसमें अंकुर विश्वकर्मा के सिर में गंभीर चोट आई थी। घटना के बाद चालक कार को लेकर भाग गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और एम्बुलेंस से दोनों घायलों को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान रात 2 बजे अंकुर विश्वकर्मा ने दम तोड़ दिया है। घायल की मौत की खबर मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस ने शव को निगरानी में पोस्ट मार्टम कराया है। घटनास्थल से बैग भी हुआ गायबघटना के चश्मदीद व घायल सुमित पाल ने दैनिक भास्कर को बताया कि घटना के समय पीछे आ रही कार ने ओवरटेक कर हमारी बाइक में टक्कर मारी थी। घटना के बाद मैं बेहोश हो गया था। जब होश आया तो भीड़ लगी थी बीच सड़क पर मेरा दोस्त अंकुर घायल पड़ा था। राहगीरों ने एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया है। घटना के बाद मेरा और अंकुर का टूल्स बैग मौके पर नहीं मिला है। हम बेहोश पड़े थे तभी काेई चोरी कर ले गया है।पुलिस का कहनामहाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक घायल की मौत हो गई है। शव को निगरानी में लेकर पोस्ट मार्टम कराया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:22 pm

यमुना नहर में डूबे युवक का शव धनोरा से बरामद:तीन दिन पहले बाड़ी माजरा पुल से लगाई थी छलांग, मानसिक रूप से था परेशान

यमुनानगर के बाड़ी माजरा पुल से तीन दिन पहले पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगाने वाले 24 वर्षीय अमित का शव शनिवार शाम को धनोरा गांव के पास नहर से बरामद किया गया। परिजनों और गोताखोरों की अथक मेहनत के बाद शव को निकाला गया, जिसकी पहचान अमित के रूप में हुई। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे अमित ने नहर में छलांग लगाई थी, जिसे आसपास के लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस व एसडीआरएफ को सूचना दी। गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अमित का कोई पता नहीं चला। गोताखोर अमर सिंह ने बताया कि अमित कुछ देर तक पानी के ऊपर हाथ-पैर मारता दिखा, लेकिन बाद में वह पानी में डूब गया। परिजन दे रहे थे नहर पर पहरा परिजनों के अनुसार, अमित मानसिक रोगी था और कई साल पहले उसके माता-पिता का देहांत हो चुका था। वह अपने भाई के साथ रहता था और रोजाना घर से घूमने निकल जाता था। घटना के बाद से परिजन नहर के किनारे हेड पर पहरा दे रहे थे। शनिवार दोपहर को परिवार के एक सदस्य ने धनोरा गांव के पास नहर में एक शव उतराता देखा और तुरंत गोताखोर अमर सिंह को सूचित किया। अमर ने मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ शव को पानी से बाहर निकाला। शव काफी खराब हो चुका गोताखोर अमर ने बताया कि तीन दिन तक पानी में रहने के कारण शव काफी खराब हो चुका था। परिजनों ने शव की शिनाख्त अमित के रूप में की। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया, जिसे आज पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:18 pm

भाजपा ने सोनाली जैन को प्रत्याशी बनाया:सपा ने नीलम चौबे को मैदान में उतारा; 15 अक्टूबर को मतदान

ललितपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोनाली विवेक जैन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) ने नीलम आशीष चौबे को मैदान में उतारा है। नामांकन की अंतिम तिथि 29 सितंबर है। सोनाली विवेक जैन 38 वर्ष की हैं और उन्होंने बीए, बीएड तक की पढ़ाई की है। वह एक स्कूल की प्रबंधक होने के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं और लंबे समय से भाजपा की सदस्य हैं। भाजपा ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय सरला जैन की बहू सोनाली पर भरोसा जताया है। यह उपचुनाव वर्ष 2023 में चुनी गईं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरला जैन के निधन के कारण हो रहा है। सरला जैन का 24 जून को बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच 30 सितंबर को होगी, जबकि नाम वापसी 3 अक्टूबर तक की जा सकेगी। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन 6 अक्टूबर को होगा। मतदान 15 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 17 अक्टूबर को की जाएगी।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:17 pm

गुरुग्राम में 3 लोगों से 7 लाख की ठगी:पार्ट टाइम जॉब का दिया झांसा, ट्रेंडिंग के नाम पर कराया निवेश

गुरुग्राम में साइबर ठगी के तीन बड़े मामले सामने आए हैं, जिनमें ठगों ने अलग-अलग तरीकों से लाखों रुपए हड़प लिए। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 319 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन मामलों में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग, फर्जी पार्ट-टाइम जॉब और बैंक कर्मचारी बनकर ठगी की गई है। पुलिस ने तीनों मामलों में आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की पड़ताल शुरू कर दी है। साइबर सेल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनजान कॉल, वॉट्सऐप ग्रुप और सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए निवेश या नौकरी के झांसे में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें। अलग-अलग मामलों में लोगों को लगी लाखों की चपत

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:17 pm

सपा ने जारी किया I Love PDA का पोस्टर:अखिलेश यादव का बताया संविधान का रक्षक,बोले-सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चले

वाराणसी इन दिनों एक अनोखी पोस्टर वार चल रहा है। पहले I Love Mohammed और I Love Mahadev जैसे धार्मिक नारों से शुरू हुआ यह पोस्टर ट्रेंड अब सीधे सियासी जंग का मैदान बन चुका है। अब समाजवादी पार्टी का नया पोस्टर I Love PDA – पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक एकता है, जिसे वाराणसी के भेलूपुर स्थित सपा कार्यालय पर जारी किया गया। धार्मिक पोस्टर से राजनीति तक जब वाराणसी की दीवारों पर I Love Mohammed और I Love Mahadev जैसे पोस्टर दिखाई दिए। इन पोस्टर्स को लेकर जहां एक ओर धार्मिक सद्भाव की बात की गई, वहीं दूसरी ओर इन पोस्टरों ने शहर की सियासी फिजाओं को भी गर्म कर दिया। बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने “बुलडोजर” ब्रांड वाली सख्त छवि को दर्शाते हुए पोस्टर लगाए, जिसमें कानून व्यवस्था को लेकर पार्टी की नीति को उजागर किया गया। समाजवादी पार्टी का पलटवार: I Love PDA बीजेपी के पोस्टरों के जवाब में समाजवादी पार्टी ने भी कमर कस ली है। सपा ने I Love PDA पोस्टर जारी कर न केवल बीजेपी की बुलडोजर राजनीति पर निशाना साधा, बल्कि यह संदेश भी देने की कोशिश की कि पार्टी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों की एकता और हितों के लिए खड़ी है। भेलूपुर स्थित पार्टी कार्यालय में पोस्टर का अनावरण करते हुए सपा नेता सत्य प्रकाश सोनकर ने कहा - बीजेपी की नफरत की राजनीति का जवाब प्यार और एकता से दिया जाएगा। हमारा PDA मॉडल सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे का प्रतीक है। जो दीवारें नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं, हम उन्हें प्रेम और एकता के रंग से रंगेंगे।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:16 pm

आभानेरी चांदबावड़ी में स्थानीय लोगों की फ्री एंट्री की कवायद:पर्यटन विभाग लिखेगा पत्र, जॉइंट डायरेक्टर ने दिए निर्देश, एडवेंचर टूरिज्म के लिए पीपीपी मोड़ पर हेलीकॉप्टर राइड भी संभव

विश्व प्रसिद्ध आभानेरी चांदबावड़ी में स्थानीय लोगों की एंट्री पर टिकट का विरोध होने लगा है। इसकी सुगबुगाहट शनिवार को विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित आभानेरी फेस्टिवल के दौरान देखने को मिली। जहां युवाओं ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी को ज्ञापन देकर स्थानीय लोगों की एंट्री फ्री करने की मांग की। वहीं कई लोगों ने पर्यटन विभाग की जॉइंट डायरेक्टर पुनिता सिंह से भी इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जॉइंट डायरेक्टर ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आभानेरी चांदबावड़ी में स्थानीय लोग बिना टिकट लिए विजिट कर सकेंगे। दरअसल, आभानेरी फेस्टिवल के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी कार्यक्रम देखने के लिए पहुंचे थे, लेकिन टिकट के बिना उन्हें चांदबावड़ी परिसर में एंट्री नहीं मिली। जहां एएसआइ (पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) द्वारा नियुक्त कर्मचारी नियमों का हवाला देते हुए प्रवेश नहीं देने पर अड़े रहे, जबकि लोगों का कहना था कि पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए फेस्टिवल के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसमें विदेशी और देश के दूसरे हिस्सों से आने वाले पर्यटकों के लिए टिकट जरूरी हो, लेकिन स्थानीय लोगों को छूट मिलनी चाहिए। अधिकारियों को दिए निर्देश पर्यटन विभाग की जॉइंट डायरेक्टर को इसकी शिकायत मिलने पर उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत के साथ पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से स्थानीय लोगों को रियायत देने की बात कही। इस पर पुरातत्व अधिकारियों ने नियम अनुसार छूट नहीं देने का हवाला देते हुए इसे पर्यटन मंत्रालय का नीतिगत निर्णय बताया। इस पर जॉइंट डायरेक्टर ने विभागीय प्रक्रिया के तहत छूट के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। मॉन्यूमेंस के साथ एक्सपीरियंस को तवज्जो पर्यटन विभाग की जॉइंट डायरेक्टर पुनिता सिंह ने कहा- आजकल के समय में पर्यटक मॉन्यूमेंस के साथ-साथ एक्सपीरियंस को भी काफी तवज्जो दे रहे हैं, खास तौर पर जेन-जी आ रही है उनको बहुत इंटरेस्ट है कि कोई एक्सपीरियंस हो। इसके लिए रूरल टूरिज्म के क्षेत्र में आभानेरी बहुत अच्छा पर्यटन केंद्र है, जहां ग्रामीण परिवेश में एक प्राचीन स्मारक की झलक देखने को मिलती है। यहां आज भी ऊंट गाड़ी का प्रचलन है, हैंडीक्राफ्ट और लोक वाद्य भी चलन में हैं। साथ में स्थानीय कलाकारों को मौका मिले, इसके लिए क्षेत्र को आगे बढ़ाना आवश्यक समझते हैं। इसी से पर्यटन की बहुआयामी प्रगति होगी। वहीं हेलीकॉप्टर राइड समेत अन्य सुविधाओं को लेकर कहा- विभाग द्वारा कई नई पॉलिसियां तैयार की गई हैं। जिसमें हेलीकॉप्टर राइड, रोप-वे, जिपलाइन समेत एडवेंचर टूरिज्म के बारे में समावेश किया गया है। यह सभी पॉलिसी आने के बाद पीपीपी मोड़ पर ही होगा।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:16 pm

IIT कानपुर महिला संघ ने सजाई डांडिया नाइट:रंग-बिरंगे परिधानों में झूमकर नाचे आईआईटियंस, देर रात तक फिल्मों गीतों पर हुई मस्ती

IIT कानपुर की महिला संघ (WA) ने सामुदायिक केंद्र, टाइप-2 में भव्य डांडिया नाइट 2025 का आयोजन किया। शनिवार देर रात तक जमकर लोगों ने फिल्मी गीतों पर मस्ती की। इस कार्यक्रम ने पूरे परिसर को रंगों, ताल और उल्लास से सराबोर कर दिया। इसमें आईआईटी का पूरा स्टाफ, छात्रों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह संस्कृति और एकता का यादगार उत्सव बन गया। दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत शाम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और देवी पूजन से हुई। इसके बाद महिला संघ की कार्यकारी टीम और पूर्व सचिवों ने सुगठित गरबा प्रस्तुति देकर माहौल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने संगीत और नृत्य की बेहतरीन शुरुआत की। जैसे-जैसे रात आगे बढ़ी, परिसर समुदाय के सदस्यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कभी एकल नृत्य की गरिमा तो कभी समूह प्रस्तुतियों की उमंग ने उत्सव के माहौल को और जीवंत बना दिया। सभी ने दी मंच पर प्रस्तुतियां कार्यक्रम में छोटे बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने मंच संभाला और सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी। शाम का मुख्य आकर्षण रहा गरबा और डांडिया की प्रस्तुतियां, जिसमें हर आयु वर्ग के प्रतिभागी पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में बॉलीवुड और गुजराती लोकगीतों की धुनों पर झूमते, थिरकते नजर आए। फूड स्टॉल्स भी लगाए गए नृत्य और संगीत के साथ-साथ कार्यक्रम में विविध व्यंजनों वाले फूड स्टॉल्स भी लगाए गए, जहां सभी ने स्वादिष्ट पकवानों और उत्सव विशेष व्यंजनों का आनंद लिया। परिवारों और मित्रों ने मिलकर इन व्यंजनों का स्वाद चखा।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:15 pm

भाजपा विधायक का बयान: 'आई लव मोहम्मद' बहाना, पाकिस्तान कनेक्शन:बोले- यूपी में दंगा फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मिर्जापुर के विंध्याचल से भाजपा नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने 'आई लव मोहम्मद' के नारों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह नारे सिर्फ एक बहाना हैं और इनका संबंध कहीं न कहीं पाकिस्तान से जुड़ा है। विधायक मिश्रा ने चेतावनी दी कि ऐसे कृत्य देशहित में नहीं हैं और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसा शक्तिशाली मुख्यमंत्री है। विधायक ने स्पष्ट किया कि अब पहले जैसा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग आतंक फैलाने या गुंडागर्दी करने का प्रयास करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धर्म के नाम पर अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मिश्रा ने आरोप लगाया कि जब उनके त्योहार आते हैं तो लोग भाईचारा निभाते हैं, लेकिन जब दूसरों के त्योहार होते हैं तो उन्हें बाधित करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दोहरी मानसिकता अब नहीं चलेगी। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी हरकतें जारी रहीं तो ऐसे लोग उत्तर प्रदेश में सुरक्षित नहीं रहेंगे और उन्हें पाकिस्तान भेजने का काम किया जाएगा। उन्होंने हाल ही में बरेली में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' की तर्ज पर 'चप्पल गिरा रे तेरे बाजार में' जैसी स्थिति बन गई थी। विधायक ने कहा कि अब उनकी सात पीढ़ियां भी याद रखेंगी कि ऐसा नहीं करना है। विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि बनारस दंगे के बाद जिस तरह की कार्रवाई हुई थी, उसके बाद वहां दंगे का नाम तक नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि बरेली जैसी घटना को दोहराने का साहस कोई नहीं करेगा, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश की पुलिस है, जो आतंकवादी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई करेगी और ऐसे लोगों को सुरक्षित नहीं रहने देगी।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:15 pm

गंगा में होगा लावारिस अस्थियां का विसर्जन:हिंदू सेवा मंडल की वार्षिक बैठक में निर्णय, हरिद्वार ले जाएंगे

ब्यावर में हिंदू सेवा मंडल की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में वर्ष 2014 से मंडल के अस्थि लॉकर में रखी 89 अस्थियों को हरिद्वार ले जाकर गंगा में विसर्जित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बृज मोहन व्यास ने की। सचिव भंवर लाल ओस्तवाल ने वर्षभर के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश घीया ने 2024-25 का आय-व्यय विवरण सभा के समक्ष रखा, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। मंडल कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण बडोला के नेतृत्व में नवीन सोलंकी, पवन तातेड, गिरीश गहलोत, बृजेश खंडेलवाल और कालू सिंह अस्थियों को हरिद्वार ले जाने के लिए रवाना हुए। ये अस्थियां पिछले दस वर्षों से मंडल के पास सुरक्षित रखी गई थीं। बैठक में मंडल के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने संगठन की गतिविधियों में सामूहिक सहयोग और सक्रियता बनाए रखने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:15 pm

भाजपा नेता शिव महेश दुबे सड़क हादसे में घायल:भिंड के पास कार अनियंत्रित होकर पलटी, एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टला

इटावा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और इटावा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार को वे अपनी धर्मपत्नी के साथ एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और कई बार पलट गई। हादसा मध्यप्रदेश के भिंड जिले के दीनपुरा के पास हुआ। कार के टकराते ही एयरबैग खुल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में दुबे को गंभीर चोटें आईं, खासकर उनके सीधे हाथ में गहरी चोट लगी है। उनकी पत्नी सुरक्षित बताई जा रही हैं। प्रत्यक्षदर्शी संजय ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने अपनी बाइक रोककर तुरंत मदद की। कार की खिड़की तोड़कर भाजपा नेता और उनकी पत्नी को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों और सहयोगियों की मदद से दुबे को एंबुलेंस के जरिए भिंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल की ओर रवाना हो गए।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:14 pm

जालोर में सबसे अलग-चामुंडा माता गरबा:10 दिन तक चलेगा उत्सव, पंडालों में उमड़ी भीड़

जालोर में शारदीय नवरात्र शुरू होते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने दिनभर मां नवदुर्गा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। रात होते ही शहर के गली-मोहल्लों में गरबों की गूंज सुनाई दी। महिला-पुरुष और युवा-युवतियां गुजराती, राजस्थानी और फिल्मी गीतों की धुन पर डांडिया खेलते नजर आए। इस साल का मुख्य आकर्षण चामुंडा माता गरबा रहा। जिसमें युवक युवतियां मां चामुंडा, दुर्गा, मां कालका समेत विभिन्न देवी-देवताओं का रूप बनाकर गरबा नृत्य करते नजर आए। गरबों की गूंज से महके मोहल्ले नवरात्र शुरू होते ही जालोर शहर के गली-मोहल्लों में गरबों की धूम मच गई। महिला और पुरुष पारंपरिक परिधानों में गुजराती, राजस्थानी और फिल्मी गीतों की धुन पर डांडिया-गरबा खेलते नजर आए। जिले के भीनमाल, सायला, आहोर, सांचौर सहित सुंधा माता मंदिर परिसर में भी गरबों का आयोजन किया जा रहा है। जालोर में सबसे अलग-चामुंडा माता गरबा जालोर सुन्देलाव तालाब पर स्थित चामुण्डा माता मंदिर परिसर में गरबा महोत्सव का आयोजन हो रहा जिसमें युवक युवतियां मां चामुंडा, दुर्गा, मां कालका समेत विभिन्न देवी-देवताओं का रूप बनाकर गरबा नृत्य करते नजर आए। इस दौरान बड़ी संख्या श्रद्धालुओं का पंडाल देर रात तक भरा रहता हैं। शहर में जगह-जगह पंडालों को सजाया गया हैं। 10 दिन तक चलेगा उत्सव बता दे इस बार नवरात्र एक अधिक होने से 10 दिन के नवरात्रा हैं। नवरात्रा में शहर के अलग-अलग मोहल्लों में गरबा पंडाल लगें है। रात के 8 बजते ही युवा-युवतियों व बच्चे सज धज कर हाथों में डांडिया लेकर पंडाल में आने का सिलसिला शुरू हो जाता हैं। जिसके बाद डीजे पर गुजराती, फिल्मी गीतों पर युवाओं और महिलाओं ने नृत्य किया। यहाँ हो रहे गरबा महोत्सव शहर के चामुण्डा माता मंदिर, लेटा रोड़ पर स्थित क्षेमकरी माता मंदिर, मुख्य बाजार के सरावास, सिरे मंदिर रोड पर स्थित ब्राह्मणी माता मंदिर बोल्ड़ी व आशापूर्णा कॉलोनी समेत बड़ी संख्या में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:13 pm

बहराइच में युवक का शव फंदे से लटका मिला:मामा के घर आया था, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के कटका गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय बुधराम के रूप में हुई है, जो शुक्रवार को अपने मामा के घर आया था। शनिवार को उसका शव घर के बरामदे में बांस से लटका मिला। घटनास्थल पर मृतक के पैर जमीन से लगे हुए थे, जिससे उसकी मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। मृतक के मामा ने आरोप लगाया है कि बुधराम की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका कुछ लोगों से खेत का विवाद चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:12 pm

अमेठी में लकड़ी से लदा ट्रैक्टर पलटा:सर्विस लेन पर बिखरी लकड़ियां, आवागमन बाधित; धम्मौर बाईपास पर हादसा

अमेठी के धम्मौर बाईपास पर आज दोपहर लकड़ी से लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। ट्रैक्टर पर लदी लकड़ियां सर्विस लेन पर बिखर गईं, जिससे आवागमन बाधित हो गया और आसपास के यात्रियों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने के बाद संबंधित विभाग मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। एक हाइड्रा की मदद से बिखरी हुई लकड़ियों को उठाकर दूसरे ट्रैक्टर पर लादा जा रहा है, ताकि इन्हें वन निगम के डंपिंग यार्ड में भेजा जा सके। सड़क चौड़ीकरण का काम जानकारी के अनुसार, यह ट्रैक्टर गौरीगंज-प्रतापगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए काटी गई लकड़ियों को डंपिंग यार्ड ले जा रहा था। सड़क किनारे लगे पेड़ों को काटकर लकड़ियों को वन निगम के यार्ड में रखा जाता है। हादसे के कारण सर्विस लेन का एक हिस्सा कई घंटे तक बंद रहा।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:12 pm

कल से खुलेंगे दुर्गा पूजा पंडालों के पट:मां दुर्गा के दर्शन को तैयार कोडरमा, विशेष रूट मैप तैयार, मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश नहीं

कोडरमा जिले में कल से दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत हो रही है। मां दुर्गा के दर्शन के लिए सभी पूजा पंडालों के पट खोल दिए जाएंगे। जिले की पूजा समितियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, जबकि जिला प्रशासन ने भी विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले में लगभग एक दर्जन स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा के अंतिम तीन से चार दिनों में हजारों श्रद्धालु मेले और पूजा पंडालों का आनंद लेने आते हैं। इस दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष योजना तैयार की है। झुमरीतिलैया में विशेष रूट मैप तैयार झुमरीतिलैया शहर में भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रूट मैप लागू रहेगा। इस दौरान चार पहिया वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा का मेला क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। महाराणा प्रताप चौक से असनाबाद तक वाहन केवल सर्विस लेन से ही चलेंगे। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालु केवल पैदल ही पंडालों तक पहुंचें। इसके अलावा ड्रॉप गेट बनाकर वाहनों को पार्किंग में व्यवस्थित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को सहज पहुंच मिले। पुलिस और होमगार्ड की तैनाती प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल और एनसीसी कैडेट्स को तैनात किया है। तिलैया थाना में होमगार्ड और जिला बल के नव नियुक्त जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें पंडालों और शहर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने, चैन स्नैचर और पॉकेटमार पर नजर रखने को कहा गया है। किसी भी समस्या की सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और पूजा का माहौल शांतिपूर्ण रहे। पूर्व अपराधियों पर कड़ी निगरानी कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। पूर्व में किसी भी कांड में लिप्त अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्हें नोटिस भेजा गया है और अगर कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पूजा समितियों के साथ बैठक कर सीसीटीवी कैमरे, डीजे न बजे और वालंटियर्स की सूची समेत अन्य व्यवस्था की जानकारी साझा करें। एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:12 pm

आगरा सदर तहसील में चल रहा 46 दिन से धरना:11 संविदा कर्मचारियों को हटाए जाने का विरोध, 3 कर्मचारी 9 दिन से भूख हड़ताल पर

आगरा में 11 संविदा कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में 46 दिन से सदर तहसील परिसर में लगातार धरना चल रहा है। हटाए गए कर्मचारियों में से 3 कर्मचारी पिछले 9 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। 19 मार्च को निकाले गए थे कर्मचारीनगर पंचायत किरावली से 11 संविदा कर्मचारियों को 19 मार्च को निकाल दिया गया गया। इसी के विरोध में सदर तहसील परिसर में किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में 41वें दिन भी धरना जारी रहा। बर्खास्त कर्मचारियों के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सुनवाई न होने पर 3 लोग भूख हड़ताल भी कर रहे हैं। ये है मांगकिसान-मजदूर यूनियन के सदस्य हटाए गए कर्मचारियों की बहाली मांग कर रहे हैं। इसके लिए वे दिन-रात तहसील परिसर में धरना दे रहे हैं। धरनारत कुछ सदस्य रात में भी धरना स्थल पर ठहरते हैं। अधिशासी अधिकारी के खिलाफ आक्रोशसुनवाई न होने की स्थिति में कलेक्ट्रेट में दंडवत परिक्रमा लगाते हुए किरावली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनका कहना था कि 19 मार्च को अधिशासी अधिकारी ने बिना किसी कारण के एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक ड्राइवर, 9 सफाई कर्मचारी सहित 11 लोगों को निकाल दिया। डीएम करा चुके हैं जांचबताया जा रहा है-डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने इस प्रकरण में एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला से जांच कराई थी। जांच में संविदा कर्मचारियों को पुन: बहाली के लिए कहा गया। मगर, अधिशासी अधिकारी ने इस आदेश का पालन नहीं किया।इसी के विरोध में किसान और मजदूरों का धरना चल रहा है। इस दौरान सोनू चौधरी, राजीव ठाकुर, रंजीत चौधरी, रवि कुमार, ओमवीर, विक्रम वाल्मीकि, संजू देवी, राजेश देवी आदि मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:11 pm

प्रयागराज में कार पर बम हमला निकला ड्रामा:मकसद गनर पाना, कार मलिक ने बेटे संग मिलकर खुद कराया हमला, गिरफ्तार

प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात कार पर हुए बम हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। शुरुआत में मामला बड़ा हमला लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी कोई और नहीं बल्कि कार मालिक और शिकायतकर्ता गुड्डू पाल ही निकला। उसने बेटे संग मिलकर पूरा हमला खुद ही करवाया था। पुलिस के मुताबिक, गुड्डू पाल ने विरोधियों को फंसाने और गनर पाने के लिए यह नकली हमला करवाया। इसके लिए उसने बेटे नितिन पाल को भी साथ मिलाया। नितिन ने धूमनगंज के रहने वाले सांडा नामक युवक को ₹5000 दिए और गाड़ी पर बम फेंकने की सुपारी दी। सांडा अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचा और एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 9 बजे के करीब हरिहर तिराहे के पास खड़ी ब्रेजा कार पर दो बम फेंके। धमाके के बाद एक फायर भी किया गया और फरार हो गए। पहले तीन युवकों पर लगाया झूठा आरोपहमले के तुरंत बाद गुड्डू पाल ने तीन युवकों पर आरोप लगाया था। पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी लिया, लेकिन सीसीटीवी और पूछताछ में वे निर्दोष निकले। इसी दौरान जांच का फोकस गुड्डू पाल पर आ गया और सच सामने आ गया। गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाईएडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गुड्डू पाल और उसका बेटा नितिन पाल गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दोनों पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अभी सांडा और उसके साथी की तलाश में दबिश दे रही है। राजूपाल केस गवाह की अफवाहहमले के बाद चर्चा फैली कि गुड्डू पाल राजूपाल हत्याकांड का गवाह है। पुलिस अधिकारियों ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया और साफ किया कि उसका मामले से कोई संबंध नहीं है। उधर पुलिस अफसरों का यह भी कहना है कि गुड्डू पाल ने जिन तीन लोगों पर आरोप लगाया था, उनसे तेल चोरी को लेकर भी उसका विवाद चल रहा था।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:11 pm

कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन:भारत की एशिया कप फाइनल में जीत की कामना, युवाओं में दिखा जोश

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार शाम दुबई में एशिया कप का फाइनल मुकाबला होने वाला है। इसे लेकर कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों और व्यापारियों ने मिलकर जीत की कामना के लिए हवन का आयोजन किया। यह हवन शहर के चौक सर्राफा स्थित पार्क में किया गया, जिसमें मंत्र उच्चारण के साथ भारतीय टीम की विजय की प्रार्थना की गई। हवन में श्रद्धा और जोशहवन में भाग लेने वाले लोगों ने हाथों में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें रखी। सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा की तस्वीर लेकर उन्होंने मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना की। तिरंगे झंडे के साथ हवन स्थल पर भारतीय टीम को शक्ति, अच्छे खेल प्रदर्शन और पाकिस्तान के खिलाफ करारी जीत की प्रार्थना की गई। हवन कराने के लिए विशेष रूप से ब्राह्मण को बुलाया गया और सभी ने विधि-विधान के साथ पूजा में हिस्सा लिया। क्रिकेट प्रेमियों की प्रतिक्रियाहवन में शामिल क्रिकेट प्रेमियों का कहना था कि पाकिस्तान हमेशा से झूठ और धोखे का रास्ता अपनाता रहा है। उन्होंने बताया कि जब भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया गया, तो पीछे से धोखा दिया गया। इसी कारण भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ संयम और अनुशासन का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में जीत के लिए भारत की टीम का यह रवैया अनुकरणीय है और ऐसे लोगों के साथ हमेशा ऐसा ही बर्ताव होना चाहिए। स्थानीय उत्साहहवन में जुटे लोगों ने जोर देकर कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने और उन्हें मानसिक शक्ति प्रदान करने के लिए इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण हैं। सराफा बाजार के व्यापारियों ने भी कहा कि इस हवन से बच्चों और युवाओं में क्रिकेट के प्रति जोश बढ़ेगा और खेल भावना का संदेश फैलेगा। भविष्य में आयोजनों की उम्मीदकई क्रिकेट प्रेमियों ने यह भी सुझाव दिया कि आने वाले मैचों और टूर्नामेंटों में भी ऐसे सामूहिक पूजा और हवन के आयोजन किए जाएं। उनका कहना था कि इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और स्थानीय जनता में भी खेल के प्रति उत्साह और राष्ट्रीयता की भावना मजबूत होती है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:10 pm

चंदौली में किशोर की मौत:ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर रेलवे फाटक के पास शनिवार देर रात एक हादसा हो गया। रेल पटरी पार करते समय एक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। काफी प्रयासों के बाद मृतक की पहचान नीतीश कुमार (16 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र कुमार, निवासी छतेम, थाना सैयदराजा के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलने पर नीतीश के पिता वीरेंद्र कुमार, भाई सूरज कुमार और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने इस संबंध में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:09 pm

उन्नाव में वृक्षारोपण, गंगा संरक्षण पर समीक्षा:सीडीओ ने कहा पौधारोपण केवल संख्या बढ़ाने तक सीमित न हो

उन्नाव के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कृतिराज की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति और जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान वृक्षारोपण, गंगा संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सीडीओ ने जनपद में 'ग्रीन चौपाल' कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को वृक्षारोपण के महत्व के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने वर्ष 2025-26 में लगाए जाने वाले पौधों की सुरक्षा और सिंचाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि पौधारोपण केवल संख्या बढ़ाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि लगाए गए पौधों का जीवित रहना सुनिश्चित करना विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने बताया कि 'सेवा पर्व' के अंतर्गत उन्नाव जनपद में 21 स्थानों पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाए जाएंगे। इन अभियानों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जनभागीदारी सुनिश्चित करना है। जिला गंगा समिति की बैठक में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक जिले के सभी विद्यालयों को जोड़ने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि छात्र-छात्राओं के माध्यम से स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंच सके। इसके अतिरिक्त, जनपद की छोटी नदियों के कायाकल्प के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की भी समीक्षा की गई। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरआरसी सेंटर और सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब ग्रामीण स्तर पर सुविधाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इस बैठक में डीएफओ आरुषी मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी शशांक, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अजीत कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संजय कुमार गौतम सहित नामित सदस्य और पर्यावरण समिति के प्रबोध अवस्थी तथा अखिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:09 pm

फिरोजाबाद में मनाई गई भगत सिंह की जयंती:वक्ताओं ने देश प्रेम, क्रांतिकारियों के सम्मान की मांग की

फिरोजाबाद में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती रविवार को स्टेशन रोड पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन 'आप और हम' के तत्वावधान में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनिल वार्ष्णेय ने की, जबकि वीर सुरेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालन दिलीप गॉड ने किया। सभी अतिथियों ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके जीवन संघर्ष व आदर्शों पर प्रकाश डाला। डॉ. अनिल वार्ष्णेय ने बताया कि भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष की आयु में देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके बलिदान ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी और करोड़ों भारतीयों के दिलों में आज़ादी की ज्वाला प्रज्वलित की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस बेदी ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड (1919) का भगत सिंह पर गहरा असर पड़ा, जिसके बाद उन्होंने देश की स्वतंत्रता को अपना जीवन लक्ष्य बना लिया। उन्होंने हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन से जुड़कर क्रांतिकारी आंदोलन को नई दिशा दी। लाला लाजपत राय की मृत्यु का बदला लेने के लिए उन्होंने 1928 में राजगुरु और चंद्रशेखर आज़ाद के साथ मिलकर सॉण्डर्स की हत्या की थी। वर्ष 1929 में बटुकेश्वर दत्त के साथ दिल्ली की सेंट्रल असेंबली में बम फेंककर उन्होंने अंग्रेजों को चेतावनी दी कि भारत के क्रांतिकारी अब जाग चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने अदालत में निडर होकर अपने विचार रखे और इंकलाब जिंदाबाद का नारा बुलंद किया। वीर सुरेंद्र यादव ने युवाओं से भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारियों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की सेवा में आगे आने का आह्वान किया। जयंती पर यह संकल्प लिया गया कि समाज से भ्रष्टाचार, अन्याय और कुरीतियों को मिटाने में योगदान दिया जाएगा। इस दौरान सरकार से क्रांतिकारियों को सम्मान दिलवाने की भी मांग की गई। इस अवसर पर डॉ. चेतन बिहारी सक्सेना, उदयवीर सिंह पूनियां, आदित्य सिकरवार और उदयवीर सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:09 pm

विजया दशमी पर महाकाल मंदिर शिखर पर नया ध्वज लगेगा:शाम को बाबा महाकाल की 19 किमी लंबी सवारी निकलेगी; तहसील कार्यालय सामग्री उपलब्ध कराएगा

विजया दशमी के अवसर पर 2 अक्टूबर, गुरुवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में दो प्रमुख आयोजन होंगे। सुबह मंदिर के मुख्य शिखर का ध्वज बदला जाएगा, वहीं शाम 4 बजे बाबा महाकाल की भव्य सवारी नए शहर में भ्रमण के लिए निकलेगी। चांदी की पालकी में भगवान महाकाल मां महेश के रूप में विराजित होकर राजसी वैभव के साथ दशहरा मैदान पहुंचेंगे। यहां शमी पूजन के बाद सवारी वापस महाकाल मंदिर लौटेगी। यह सवारी नए शहर में करीब 19 किलोमीटर का भ्रमण करेगी। दशहरा पर्व पर वर्ष में एक बार राजाधिराज श्री महाकाल अपनी प्रजा को दर्शन देने के लिए आते हैं। मंदिर के सभा मंडप में पूजन-अर्चन के बाद सवारी दशहरा मैदान के लिए रवाना होगी। मंदिर परिसर के बाहर सशस्त्र पुलिस बल के जवान राजाधिराज महाकाल को सलामी देंगे। सवारी के साथ पुलिस बैंड, घुड़सवार दल, सशस्त्र पुलिस, मंदिर के पंडे-पुजारी, अधिकारी-कर्मचारी और भक्त शामिल होंगे। सवारी शहर के विभिन्न मार्गों से होकर दशहरा मैदान पहुंचेगी। यहां रावण दहन से पूर्व बाबा महाकाल का विधि-विधान से पूजन और शमी वृक्ष का पूजन किया जाएगा। इसके बाद सवारी पुनः मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी वापसी का मार्ग लंबा होने से सवारी का कुल भ्रमण लगभग 19 किलोमीटर रहेगा। विजया दशमी पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर नई ध्वजा फहराई जाएगी। प्रतिवर्ष दशहरा के अवसर पर मंदिर परिसर स्थित श्री पंचायती महा निर्वाणी अखाड़ा द्वारा ध्वजा का पूजन कर शिखर पर ध्वजा बदली जाती है। तहसील कार्यालय नई ध्वजा, रस्सी, बांस, पूजन सामग्री और दक्षिणा उपलब्ध कराता है। सुबह आरती के बाद नई ध्वजा शिखर पर फहराई जाएगी।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:09 pm

सिंगरौली में नाइट गश्त अभियान, 341 अपराधी गिरफ्तार:26 स्थाई वारंटियों सहित फरार बदमाशों को पकड़ा; पुलिस ने आरोपियों पर की कार्रवाई

सिंगरौली पुलिस ने शनिवार रात जिले भर में नाइट कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 341 बदमाशों और आरोपियों पर कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि यह सख्त कार्रवाई आमजन में सुरक्षा का भरोसा जगाने और अपराधियों में भय का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से एक साथ की गई है। पुलिस ने 26 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया इस अभियान के तहत, पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 26 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त, 158 गिरफ्तारी वारंटियों को भी पकड़ा गया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने 72 निगरानी बदमाशों और 83 गुंडा बदमाशों की भी जांच की। आबकारी अधिनियम के तहत 2 अपराध दर्ज कर अवैध शराब जब्त की गई। रात में बेवजह घूम रहे संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। साथ ही, बैंकों और एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया गया। विभिन्न थानों और चौकियों से फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने कई वर्षों से फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इन वारंटियों में विभिन्न थानों और चौकियों से फरार लोग शामिल हैं। थाना वैढ़न से ओम प्रकाश साहू (6 वर्ष से फरार), गिरजा प्रसाद खैरवार (4 वर्ष से फरार) और लल्लू उर्फ नारायणदास साहू (4 वर्ष से फरार) को गिरफ्तार किया गया। चौकी खुटार से नरेन प्रसादशाह (1 वर्ष से फरार) और गिरजा प्रसाद खैरखार (3 माह से फरार) को पुलिस ने पकड़ा। थाना विंध्यनगर से रविराज उर्फ मोनू (8 वर्ष से फरार) और चौकी जयंत से अम्बिकेश्वर द्विवेदी (6 वर्ष से फरार) को भी हिरासत में लिया गया। थाना मोरवा से राजकमल पाल (13 वर्ष से फरार) और उपेन्द्र दुबे (3 वर्ष से फरार) तथा थाना बरगवां से रामनायक बैस और रमेश बैस (दोनों 10 वर्ष से फरार) को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, थाना माड़ा से कृष्णा (3 वर्ष से फरार) और थाना सरई से धीरेन्द्र त्रिपाठी (4 वर्ष से फरार) भी पुलिस की पकड़ में आए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन गिरफ्तारियों के बाद इलाके में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:09 pm

हाथरस में हनुमान चालीसा कार्यक्रम:केंद्रीय मंत्री दिनेश उपाध्याय ने दिया मार्गदर्शन, काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद

हाथरस में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा गांधी पार्क तिराहा पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय केंद्रीय मंत्री दिनेश उपाध्याय मुख्य अतिथि रहे। आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन और श्री हनुमान जी की वंदना से हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। हनुमान जी के आदर्शों—भक्ति, शक्ति, समर्पण और सेवा भावना—को आत्मसात करने का संदेश दिनेश उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में दिया। केंद्रीय मंत्री का सम्मान कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला और नगर पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री दिनेश उपाध्याय को प्रीत वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन मंत्री उमाकांत जी सहित कैलाश कुलवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रवीन खण्डेलवाल, अनमोल अग्निहोत्री, अमरदीप, देवराज, किशन भारती, अमित कुशवाह, लक्ष्मण दीक्षित, राजीव प्रताप सिंह, डॉक्टर राहुल सिंह, मोहन शर्मा, तरून शर्मा, नवीन वर्मा, प्रशांत खंडेलवाल, कुलदीप, हर्ष, चेतन यादव, गौरव प्रजापति, मनोहर और अमित शर्मा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। उपस्थित लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर न केवल भक्ति भाव व्यक्त किया, बल्कि सेवा और अनुशासन की सीख भी साझा की।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:08 pm

दृष्टि बाधित सोनू को मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र:ग्रामीण सेवा शिविर में डीडवाना प्रशासन ने की मदद

डीडवाना में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सेवा पर्व पखवाड़े के तहत ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डीडवाना उपखंड की ग्राम पंचायत धनकोली में लगे शिविर का जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने निरीक्षण किया। शिविर के दौरान धनकोली निवासी राजूराम ने अपनी 13 वर्षीय दृष्टि बाधित बेटी सोनू के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन दिया। राजूराम ने बताया कि प्रमाण पत्र के अभाव में सोनू को अब तक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस पर जिला कलेक्टर डॉ. खड़गावत ने तुरंत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। अधिकारियों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से सोनू की मौके पर ही जांच की और उसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी कर लाभार्थी परिवार को सौंप दिया। प्रमाण पत्र मिलने के बाद सोनू और उनके पिता राजूराम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिला प्रशासन और राजस्व विभाग का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:08 pm

इटावा क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्यालय सम्बद्ध:प्रबंध निदेशक ने शिकायतों के बाद की कार्रवाई

इटावा परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र सिंह आर्या को प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने लखनऊ मुख्यालय सम्बद्ध कर दिया है। आदेश में साफ कहा गया है कि क्षेत्रीय प्रबंधक तत्काल प्रभाव से आदेश का पालन करेंगे। इटावा में फिलहाल सेवा प्रबंधक सुनील कुमार नागर को क्षेत्रीय प्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार उमेश चंद्र सिंह आर्या के खिलाफ लंबे समय से कई शिकायतें दर्ज थीं। निगम स्तर से इन शिकायतों की गोपनीय जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। विभागीय सूत्र ऐसा बताते है कि पिछले तीन साल से कुछ जांचे चल रही थी, जिसमें पूर्व तैनाती गाजियाबाद, शिकोहाबाद में तैनाती के दौरान कुछ प्रकरण और इसी के साथ इटावा के मामलों को लेकर यह कार्रवाई मानी जा रही है। इटावा में तैनाती के दौरान आरोप है कि उमेश चंद्र सिंह आर्या ने वर्षों से अक्षम प्रक्रियाधीन चालकों का वेतन रोककर उन्हें बस संचालन के आदेश दिए, जिससे कई गंभीर रोगों से पीड़ित चालकों को दिक्कतें उठानी पड़ीं। इस मामले को लेकर कर्मचारियों ने मुख्यालय स्तर पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा मृतक आश्रितों की नियुक्ति प्रक्रिया में भी गड़बड़ी के आरोप लगे। दो माह पूर्व करीब 70 मृतक आश्रितों को नौकरी दी गई थी, लेकिन नियम के अनुसार उसी डिपो पर तैनाती देने के बजाय उन्हें अलग-अलग डिपो भेज दिया गया। इस दौरान 50-50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की बात भी सामने आई। इसी तरह 160 महिला कंडक्टर संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति में भी नियमों का पालन नहीं किया गया। उन्हें उनके क्षेत्र की जगह अन्य डिपो में तैनाती दी गई। इन सभी मामलों पर निगम ने जांच कराई और रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्रीय प्रबंधक को लखनऊ मुख्यालय सम्बद्ध करने का फैसला लिया। वहीं जब इस मामले पर इटावा क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र सिंह आर्या से सीयूजी नम्बर फोन से सम्पर्क किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:07 pm

मंदिर के बाहर से सोलर लाइट बैटरी चोरी:अमेठी में सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी के कोछित गांव स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर दंडेश्वर धाम के बाहर लगी सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो गई। चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के गोमती नदी के किनारे स्थित दंडेश्वर धाम में हुई। देर रात एक अज्ञात चोर मंदिर के सामने लगे खंभे पर चढ़ा और सोलर लाइट की बैटरी खोलकर फरार हो गया। चोर ने लगभग एक मिनट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया। दंडेश्वर धाम एक प्रसिद्ध मंदिर है जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर के सामने यह सोलर लाइट आसपास रोशनी के लिए लगाई गई थी। आज सुबह ग्रामीणों ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अब चोर की तलाश में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:06 pm

गोवा में नजर आएगी राजस्थान की पारंपरिक चारपाई:सेरेन्डिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल में आयुष कासलीवाल और रामायुध साहू का प्रोजेक्ट होगा डिस्प्ले

गोवा में 12 से 21 दिसंबर तक होने जा रहे सेरेन्डिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल के 10वें संस्करण में राजस्थान की पारंपरिक चारपाई चर्चा का केंद्र बनने जा रही है। कला, संगीत, नृत्य, रंगमंच, डिजाइन, फोटोग्राफी और पाक-कला का संगम माने जाने वाले इस महोत्सव में इस बार 150 से अधिक प्रोजेक्ट और प्रदर्शनियां शामिल होंगी। जयपुर के डिजाइनर आयुष कासलीवाल और रामायुध साहू द्वारा तैयार चारपाई प्रोजेक्ट ने 2018 में पहली बार दर्शकों को आकर्षित किया था और इस बार यह फिर से प्रमुख स्थान हासिल करेगा। रस्सी से बुनी साधारण चारपाई को भारतीय जीवन का प्रतीक माना जाता है, यह सिर्फ फर्नीचर नहीं, बल्कि मिलनसारिता, आराम और सामुदायिक जीवन का हिस्सा है। आयुष कासलीवाल का कहना है कि चारपाई एक आइडिया ऑफ इंडिया है। इसने हमेशा समय के साथ खुद को बदला है और इस परियोजना के जरिए हम परंपरा, सतत विकास और समुदाय पर संवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं। राजस्थानियों के लिए यह गर्व का क्षण है कि चारपाई जैसी घरेलू और पारंपरिक चीज को अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस कला महोत्सव में पहचान और नया मंच मिल रहा है। इस प्रोजेक्ट के जरिए परंपरागत चारपाई को समकालीन संदर्भ में पुनः परिभाषित किया जाएगा और यह देखने की कोशिश होगी कि आज के जीवन में इसकी प्रासंगिकता क्या है। राजस्थान से लेकर पूरे भारत में आंगन और घरों का हिस्सा रही यह चारपाई इस बार गोवा में कला और संवाद का मंच बनेगी। फेस्टिवल में थिएटर से लेकर शास्त्रीय संगीत, फूड जर्नी, फोटोग्राफी और डिजाइन की विविध प्रस्तुतियां होंगी। नदी किनारे, हेरिटेज बिल्डिंग और सार्वजनिक स्थलों को सांस्कृतिक स्थल के रूप में सजाकर यह आयोजन दस दिन तक रचनात्मकता का केंद्र बनेगा।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:06 pm

करनाल में आज श्रमिक सम्मान समारोह:वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के सीएम नायब सैनी करेंगे संबोधित, गुरुग्राम में रखा गया है मुख्य आयोजन

हरियाणा में श्रमिकों के हित और जागरूकता के उद्देश्य से आज श्रम विभाग द्वारा राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और दोपहर 3 बजे जिला गुरुग्राम से श्रमिकों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेशभर के जिलों में भी कार्यक्रम रखे गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक इस आयोजन का हिस्सा बन सकें। करनाल में दोपहर 2:30 बजे होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम करनाल में यह कार्यक्रम एमडी बाल भवन फुसगढ़ रोड पर दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवीन कुमार, सदस्य सामाजिक न्याय अधिकारिता कल्याण न्यायाधिकरण करनाल, बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। समारोह में श्रमिकों को उनकी भूमिका और अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। मुख्यमंत्री का संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाया जाएगा जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान करनाल ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में मौजूद श्रमिक मुख्यमंत्री का संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनेंगे। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि सभी जिलों के श्रमिक एक साथ जुड़ सकें और राज्य स्तर पर हो रहे आयोजन का लाभ उठा सकें। श्रमिकों के हित में सरकार की पहल इस समारोह का उद्देश्य न केवल श्रमिकों को सम्मानित करना है बल्कि उन्हें उनके अधिकार, योजनाओं और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना भी है। श्रम विभाग की ओर से इस तरह के आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं ताकि श्रमिक वर्ग को समाज में सम्मान और सुरक्षा की भावना मिल सके। आज का यह कार्यक्रम प्रदेशभर के श्रमिकों के लिए प्रेरणा और जागरूकता का बड़ा मंच साबित होगा।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:06 pm

शारदीय नवरात्र पर कन्या पूजन, कन्या भोज आयोजित:औरैया में एक विचित्र पहल सेवा समिति ने धीरजपुर में किया आयोजन

औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर 28 सितंबर 2025, रविवार को प्रातः 9 बजे समिति के ग्रामीण कार्यालय ग्राम-धीरजपुर में विशाल कन्या पूजन, कन्या व लँगूरा भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत नन्ही कन्याओं के मस्तक पर रोली का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर उनका आरती पूजन किया गया। इसके उपरांत उन्हें प्रसाद स्वरूप सब्जी-पूड़ी व मिष्ठान आदि द्वारा श्रद्धा पूर्वक भोजन कराया गया। भोजन के बाद कन्याओं को उपहार स्वरूप हेयरबैंड, रुमाल, फल, नमकीन आदि खाद्य सामग्री और दक्षिणा भेंट की गई, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। कन्या भोज कार्यक्रम में समिति के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि ग्राम धीरजपुर स्थित समिति के ग्रामीण कार्यालय में नवरात्रि में प्रति वर्ष दो बार कन्या भोज कार्यक्रम विधि विधान से आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के 9 दिनों तक देवी दुर्गा मां के नौ पावन स्वरूपों की साधना अत्यंत शुभकारी व फलदाई मानी जाती है और नवरात्र पर्व पर देवी स्वरूप कन्याओं के विशेष पूजन व कन्या भोज का विशेष महत्व होता है। महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप की संरक्षक शांति गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि प्राचीन मान्यता है कि नवरात्रि में कन्याओं में देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों का वास होता है। सच्चे मन से कन्या पूजन व कन्या भोज कराने से सर्व मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से सखी ग्रुप की प्रभारी बबिता गुप्ता, समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा औरैया इकाई के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पुरवार, विजय गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष विपिन पोरवाल (बंटू), प्रांतीय संरक्षक विनय पुरवार, समिति के सक्रिय सदस्य राम आसरे गुप्ता, लवि पोरवाल, संतोष कुशवाहा, सुधीर कुमार, जूनियर शाखा अनमोल के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता सहित लगभग आधा सैकड़ा ग्रामवासी व श्रद्धालु मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:06 pm

पेटलावद अस्पताल में डायलिसिस सुविधा नहीं, मरीज परेशान:गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को रतलाम-धार जाना पड़ता है

झाबुआ जिले के पेटलावद में करोड़ों की लागत से बने सरकारी अस्पताल में सुविधाओं की कमी है। यहां ब्लड बैंक और डायलिसिस जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जिससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डायलिसिस की सुविधा न होने के कारण मरीजों को रतलाम, झाबुआ या धार जैसे अन्य शहरों की यात्रा करनी पड़ती है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती है। पेटलावद तहसील में 25 से अधिक ऐसे मरीज हैं जिन्हें नियमित डायलिसिस की आवश्यकता है। एक पीड़ित मरीज सुदेश मायरिया ने बताया कि रतलाम या धार जाने के लिए उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे काफी समय और पैसा खर्च होता है। अस्पताल में रात के समय बिजली आपूर्ति की समस्या भी मरीजों को परेशान करती है। सीबीएमओ एमएल चोपड़ा ने बताया कि इन समस्याओं के संबंध में क्षेत्र की विधायक और मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को अवगत कराया गया है। उन्होंने जल्द ही इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:05 pm

स्मृति ईरानी कल अमेठी में करेंगी पूजा-अर्चना:एक दिवसीय दौरे पर देवी मंदिरों में करेंगी दर्शन,शाम को होंगी लखनऊ रवाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 29 सितंबर, सोमवार को अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगी। शारदीय नवरात्र के अवसर पर वह क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने बताया कि स्मृति ईरानी अमेठी के कल्याण, विकास और खुशहाली के लिए माता रानी का आशीर्वाद लेंगी। वह हर वर्ष की तरह इस बार भी देवी मंदिरों में पहुंचेंगी। स्मृति ईरानी दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगी और वहां से सड़क मार्ग से अमेठी के लिए रवाना होंगी। उनके कार्यक्रम के अनुसार, वह सबसे पहले तिलोई के सिंहपुर स्थित माता अहोरवा भवानी धाम में दर्शन करेंगी। इसके बाद,वह मां कालिकन धाम मंदिर संग्रामपुर और फिर मां दुर्गन भवानी मंदिर गौरीगंज में पूजन-अर्चन करेंगी। गौरीगंज में पूजन के बाद, स्मृति ईरानी अपने स्थानीय आवास पर कुछ समय रुकेंगी। देर शाम वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी। उनके आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:05 pm

सिवनी में संजय सरोवर बांध के गेट खुले:लगातार बारिश से बढ़ा जलस्तर, वैनगंगा में छोड़ा पानी

सिवनी जिले में लगातार बारिश के कारण संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के गेट खोल दिए गए हैं। बांध का जलस्तर 518.35 मीटर तक पहुंच गया है, जिसके बाद अतिरिक्त पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के गेट क्रमांक 4, 5 और 6 को एक-एक मीटर तक खोला गया है। 28 सितंबर की सुबह 9 बजे से लगभग 16,000 घनफीट प्रति सेकेंड (458 क्यूमेक्स) की दर से पानी वैनगंगा नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। सिवनी मुख्यालय सहित जिले के आठों विकासखंडों में रुक-रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले और पुल-पुलिया लबालब हो गए हैं। कई रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है। जिले में अब तक लगभग 1300 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीते चार दिनों की जोरदार वर्षा से वैनगंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। लखनवाड़ा, मझगवां और सुनवारा सहित अन्य घाटों तक पानी ऊपरी हिस्से तक आ गया है। बांध की उच्चतम जल भराव क्षमता 519.38 मीटर है। गेट खुलने से बालाघाट और भंडारा जिलों में नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। जिला प्रशासन ने वैनगंगा नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की अपील की है। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि और अधिक बारिश हो सकती है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:05 pm

मऊगंज में किसान की कॉलर पकड़ने वाले तहसीलदार सस्पेंड:सीएम के निर्देश पर रीवा कमिश्नर ने लिया एक्शन, तहसीलदार ने वीडियो को भ्रामक कहा था

मऊगंज में किसान की कॉलर पकड़ने वाले तहसीलदार बीके पटेल को रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने सस्पेंड कर दिया है। मामले के संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। घटना 25 सितंबर को उप तहसील देवतालाब के गनिगमा गांव की है। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया था। कलेक्टर संजय कुमार ने कहा- तहसीलदार बीके पटेल ने रिपोर्ट में लिखा है कि वहां लोगों ने लोहे की सब्बल निकालकर धमकाया। मारपीट की नीयत से दौड़े। ऐसी स्थिति में पटेल ने बचाव के लिए किसानों के खिलाफ कार्रवाई की ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से रोकी जा सके। कलेक्टर ने बताया कि मामले की जांच अतिरिक्त जिलाधिकारी यानी एडीएम को सौंपी गई है। एडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे रविवार तक रिपोर्ट पेश करें। तहसीलदार बोले थे- वीडियो एडिट किया गयामामले पर सफाई देते हुए तहसीलदार बीके पटेल ने बताया था कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा वीडियो भ्रामक है, जिसे गलत तरीके से एडिट कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा था कि प्रकरण सिविल न्यायालय का था और प्रशासन को न्यायालय के आदेश का पालन करना अनिवार्य था। मौके पर नायब तहसीलदार उमाकांत शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा था कि तहसीलदार को भ्रम हो गया था इसलिए यह स्थिति बनी। दो परिवारों के बीच था जमीन का विवाद दरअसल, गनिगमा गांव में दो प्रजापति परिवारों के बीच जमीन का विवाद था। कोर्ट के फैसले के बाद प्रशासन जीतने वाले पक्षकार को कब्जा दिलाने पहुंचा था। इसी दौरान तहसीलदार वीरेंद्र पटेल बेकाबू हो गए और उन्होंने गांव के किसान सुषमेश पांडे की कॉलर पकड़कर झूमाझटकी की। कहा- कौन है तू? बकवास मत करना। वहीं, एक और किसान कौशलेश प्रजापति ने भी तहसीलदार पर गाली देने का आरोप लगाया था। नायब तहसीलदार बोले- विपक्षी पक्ष ने बाधा डालीनायब तहसीलदार देवतालाब उमाकांत मिश्रा ने बताया कि 25 सितंबर को सिविल कोर्ट के आदेश का पालन करने पहुंचे थे। दो प्रजापति पक्षों के बीच कब्जा दिलाने कार्रवाई होनी थी। तहसीलदार मऊगंज बीके पटेल के साथ थाना लौर के टीआई और सिविल कोर्ट के नाजिर भी मौजूद थे। जब दोनों पक्षों से दस्तावेज मांगे गए तो विपक्षी पक्ष ने कोई दस्तावेज नहीं दिया। वह गुस्से में आकर शासकीय कार्य में बाधा डालने लगा। विपक्षी पक्ष ने गाली-गलौज की। उस समय पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं था, इसलिए समझाइश देकर अंततः मामला शांत कराया गया। तहसीलदार गृह जिले में ही पदस्थप्रजापति परिवार का आरोप है कहा कि पटेल मऊगंज जिले के ही निवासी हैं। नियमों के अनुसार, किसी अधिकारी को उसके गृह जिले में पदस्थ नहीं किया जाता है ताकि निष्पक्षता बनी रहे। तहसीलदार का पूरा परिवार नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक 6 में निवासरत है, जहां उनके चार भाई रहते हैं। तहसीलदार पहले भी विवादों में रह चुकेतहसीलदार पटेल का विवादों से पुराना नाता रहा है। पूर्व में उन पर अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और आरटीआई के तहत जानकारी मांगने पर गलत जानकारी देने के आरोप लगे थे। तब उन्होंने यह भी लिख दिया था कि वकील भारत के नागरिक नहीं हैं, जिसके बाद वकीलों ने मऊगंज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:04 pm

मनोज सिन्हा के बेटे अभिनव सिंह स्वच्छता अभियान में शामिल:गाजीपुर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

गाजीपुर में सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को सिकंदरपुर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बेटे अभिनव सिंह ने हिस्सा लिया। उन्होंने घाट की सफाई में योगदान दिया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ समाज का संदेश दिया। अभियान के दौरान, अभिनव सिंह ने 'एक पेड़ माँ के नाम' पहल के तहत वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है और माँ तथा प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान करता है। अभिनव ने युवाओं से वृक्षारोपण और स्वच्छता जैसे कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने सिकंदरपुर घाट को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। प्रतिभागियों ने बताया कि ऐसे अभियान न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं। सेवा पखवाड़ा के तहत इस आयोजन को प्रेरणादायक माना जा रहा है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:03 pm

नवरात्रि पर शाजापुर में निकलीं दो चुनरी यात्राएं:भक्तों ने मां राजराजेश्वरी को अर्पित की चुनरी, नाचते-गाते चले श्रद्धालु

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शाजापुर में धार्मिक आयोजनों का दौर जारी है। इसी क्रम में रविवार को शहर में दो भव्य चुनरी यात्राएं निकाली गईं। इन यात्राओं में बड़ी संख्या में भक्त माता रानी की भक्ति में लीन नजर आए। पहली चुनरी यात्रा आदर्श नवीन नगर स्थित बिजासन माता मंदिर से सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई। भक्त 101 मीटर लंबी चुनरी लेकर बिजासन माता मंदिर से पंचमुखी कालका माता मंदिर और हनुमान मंदिर नहर के पार होते हुए मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां माता को आस्था की चुनरी अर्पित की गई। यात्रा में महिलाएं गरबा करती हुई चल रही थीं, वहीं ढोल की थाप पर घोड़ियां भी नाच रही थीं। दूसरी चुनरी यात्रा काशी नगर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से शुरू हुई। इसमें भी सैकड़ों भक्त मां दुर्गा की भक्ति में रमे दिखाई दिए। यह यात्रा मंदिर से नई सड़क, बस स्टैंड और ट्रैफिक पॉइंट होते हुए मां राजराजेश्वरी माता मंदिर पहुंची, जहां मां राजराजेश्वरी को चुनरी चढ़ाई गई। इस यात्रा में दुर्गा वाहिनी की युवतियां दंड लेकर आगे चल रही थीं। तस्वीरें देखिए...

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:03 pm

बहराइच में नवनियुक्त एएनएम का पहला प्रशिक्षण पूरा:ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, 12 दिन तक चला प्रशिक्षण

बहराइच में नव नियुक्त एएनएम के पहले बैच का 12 दिवसीय प्रशिक्षण अचल प्रशिक्षण केंद्र में पूरा हुआ। इसमें 37 एएनएम को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना था, ताकि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रह सकें। प्रशिक्षण के दौरान एएनएम को गर्भवती महिलाओं की पहचान, प्रसवपूर्व जांच, सुरक्षित प्रसव, प्रसव पश्चात देखभाल, किशोरियों को परामर्श, बच्चों का टीकाकरण और परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा टीबी, संचारी और गैर-संचारी रोगों से जुड़ी सेवाओं पर भी प्रशिक्षण दिया गया। चरणबद्ध तरीके से होगा प्रशिक्षण प्रशिक्षक एवं डीसीपीएम मोहम्मद राशिद ने बताया कि जिले में कुल 185 नई एएनएम की नियुक्ति की गई है। इन्हें चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीण परिवारों को नजदीकी उपकेंद्रों पर ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी। आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता एसीएमओ डॉ. आरबी वर्मा ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (2019-21) का हवाला देते हुए बताया कि प्रदेश में केवल 62.5% महिलाएं गर्भावस्था की पहली तिमाही में पंजीकरण कराती हैं और सिर्फ 42.4% महिलाएं चार बार प्रसवपूर्व जांच तक पहुंच पाती हैं। उन्होंने कहा कि इसी वजह से मातृ मृत्यु अनुपात प्रति लाख जीवित जन्म 167 और नवजात मृत्यु दर प्रति हजार जीवित जन्म 28 है। लक्ष्य 2030 तक इन दरों को क्रमशः 70 और 12 तक लाना है। सीएमओ ने बताए प्रशिक्षण के फायदे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि यह प्रशिक्षण एएनएम को तकनीकी रूप से दक्ष बनाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी गर्भवती महिला जांच और आवश्यक सेवाओं से वंचित न रह जाए। उनके अनुसार, इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:03 pm

जीएसटी बचत उत्सव अभियान की जानकारी दी गई:सरमथुरा में व्यापारियों और आमजन को लाभ बताए

धौलपुर के सरमथुरा में वाणिज्यिक कर विभाग ने एक सभा का आयोजन किया। यह सभा जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में हुई, जिसमें व्यापारियों और आमजनों को जीएसटी बचत उत्सव अभियान की जानकारी दी गई। यह अभियान 29 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा जीएसटी कर दरों में दी गई राहत से मिलने वाले लाभों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। सभा में वाणिज्यिक कर कार्यालय से सहायक आयुक्त मदन मोहन मीणा, राज्य कर अधिकारी हरवीर सिंह मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामकेश मीणा और कर सहायक महेंद्र सिंह उपस्थित थे। इस दौरान अग्रवाल समाज सरमथुरा के महामंत्री गिर्राज प्रसाद गोयल, समाजसेवी संजय जिंदल, स्टोन एसोसिएशन सरमथुरा के अध्यक्ष योगेश शर्मा, टायर व्यापारी कल्याण प्रसाद गोयल, बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी प्रमोद जिंदल और अकाउंटेंट महेंद्र गोयल सहित कई आमजन भी मौजूद रहे। उपस्थित सदस्यों ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में दी गई राहत पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस जानकारी को अधिक से अधिक व्यापारियों और आमजनों तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:01 pm

टेलीग्राम पर लिंक भेजकर 5 लाख से ज्यादा ठगे:टास्क पूरा करने का लालच दिया, कमीशन मांगा तो फिर की पैसों की डिमांड

सीकर में पांच लाख से ज्यादा के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। टेलीग्राम पर आए लिंक के जरिए युवक ठगों के झांसे में आ गया। युवक ने साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। सीकर के फतेहपुर कस्बे के रहने वाले फरहान भाटी ने सीकर के साइबर पुलिस थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके मोबाइल पर 4 जुलाई को सोशल मीडिया टेलीग्राम पर एक लिंक आया। जिसमें टास्क करने पर डबल रुपए कमाने का लालच दिया गया। ऐसे में फरहान ने 4 जुलाई से 6 जुलाई तक 1 लाख 12 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। ज्यादा प्रॉफिट का दिया लालच बदले में उसे कुछ रुपए कमीशन के प्राप्त हुए। फिर फरहान को ज्यादा प्रॉफिट कमाने का लालच देने के टास्क दिए गए। इन्हें पूरा करने के लिए उसने अपने चाचा के अकाउंट से 4.39 लाख रुपए विजय कुमावत नाम के शख्स के अकाउंट में जमा करवाए। जब फरहान ने कमीशन मांगा तो उसे और ज्यादा पैसे जमा करवाने के लिए कहा गया। तब फरहान को समझ आ गया कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। फरहान ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई और अब साइबर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच DYSP अनुज डाल कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:01 pm

नारनौल में मकान में मिला व्यक्ति का शव:घर में रहता था अकेला, भाई की 15 साल पहले हो चुकी मौत

महेंद्रगढ़ के नारनौल में एक युवक का शव उसके ही मकान मिलने से सनसनी फैल गई। युवक मजदूरी करता था तथा अकेला ही रहता था। ग्रामीणों ने जब उसका शव देखा तो इसकी सूचना उसके रिश्तेदारों को दी। बाद में मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। नांगल चौधरी के गांव धोलेड़ा निवासी करीब 43 वर्षीय त्रिलोकचंद अपने मकान में अकेला रहता था। उसके माता-पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी। वहीं उसका भाई भी 15 साल पहले मर गया था। जिसके कारण वह गांव में अपने मकान में अकेला रहता था तथा मजदूरी करता था। महिला चाय देने गई तो मृत पड़ा मिला घर में कोई भी नहीं होने के कारण ग्रामीण ही उसे खाना देते थे। जब एक ग्रामीण महिला उसको चाय देने के लिए गई तो उसने उसको मृत देखा। इस पर उसने इसकी जानकारी अपने पति को दी। उसके पति ने अन्य ग्रामीणों को इस बारे में बताया। जिस पर उसके बुचावास गांव में बुआ को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे उसके बुआ के लड़के ने पुलिस में सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:01 pm

फरीदाबाद में एक्सीडेंट में युवक की मौत:पीछे से आई बाइक ने मारी टक्कर, जन्मदिन मनाकर दिल्ली जा रहा था

फरीदाबाद नेशनल हाईवे नंबर 19 पर NHPC चौक के नजदीक आगे एक बाइक से आई एक बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 21 साल के एक युवक की मौत हो गई। गांव गोंछी के रहने वाले मनीराम ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनका भतीजा अमित (21) अपनी बुआ के पास दिल्ली के बुराड़ी गांव में रहता था। शनिवार की रात को वह दिल्ली से गांव गोंछी आया था। दिल्ली में वह ड्राइवर का काम करता था। गोंछी में वह अपना जन्मदिन दोस्तों के साथ मनाने आया था। रात को जन्मदिन मनाने के बाद वह सुबह दिल्ली जाने के लिए निकला था। युवक की अभी शादी नहीं हुई थी। बाइक ने पीछे से टक्कर मारी सोमवार की सुबह करीब 6 बजे वह दिल्ली वापस जा रहा था। जब वह नेशनल हाईवे 19 पर NHPC चौक के समीप पहुंचा तो उसके पीछे चल रही बाइक ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया । अमित को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक अमित 12 वीं पास था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था। अमित की एक छोटी बहन है। अपने जन्मदिन मनाकर वह वापस दिल्ली जा रहा था। पिता एक निजी कंपनी में काम करते है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:00 pm

मानसून की विदाई से पहले जमकर बरसा पानी:इस बार सीजन की औसत से ज्यादा बारिश, आज भी घने बादल, बरसेगा पानी

विदाई की बेला में इंदौर में मानसून फिर सक्रिय हुआ है। आज सुबह से घने बादल छाए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर संभाग के 4 जिले- अलीराजपुर, धार, बड़वानी और खरगोन में भारी बारिश का अलर्ट है। इंदौर में शनिवार को अच्छी बारिश हुई है। दोपहर बादल छाए और कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। इसके बाद रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। रात 11 बजे के बाद बारिश तेज हो गई। पिछले 24 घंटे की बात करें, तो आधा इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। औसत से अधिक हुई बारिश इंदौर में सीजन की औसत बारिश 38 इंच है और अब तक इससे ज्यादा पानी गिर चुका है। अभी सितंबर के दो दिन शेष हैं। मौसम भी बना हुआ है। जिससे अगले दो दिन बारिश होने की उम्मीद है। वैसे प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम भी शामिल हैं। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है। इस साल मानसून ने मध्य प्रदेश में 16 जून को दस्तक दी थी। समय से एक दिन बाद मानसून प्रदेश में एंटर हुआ था। अब मानसून की विदाई हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों से मानसून विदा हो जाता है। इंदौर संभाग की तस्वीर सुधरी इस मानसूनी सीजन में शुरुआत से ही इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति ठीक नहीं रही। एक समय तो इंदौर में प्रदेश की सबसे कम बारिश हुई थी। ऐसे में अटकलें थीं कि क्या इस बार इंदौर में सामान्य बारिश भी होगी? लेकिन सितंबर महीने में तेज बारिश की वजह से इंदौर में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया। हालांकि, संभाग के बड़वानी, खरगोन और खंडवा की तस्वीर बेहतर नहीं है। दूसरी ओर, उज्जैन में अब भी कोटा पूरा नहीं हुआ है। सबसे कम बारिश वाले जिलों में शाजापुर दूसरे नंबर पर है। इंदौर में सितंबर में रिकॉर्ड 30 इंच बारिश इंदौर का मौसम

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 1:00 pm

डीग में सांप के डसने से बालिका की मौत:खेड़ली गुजर में खेत में चारा काटते समय हुआ हादसा

डीग जिले के जालूकी थाना क्षेत्र के खेड़ली गुजर गांव में बुधवार को एक 12 वर्षीय बालिका की सांप के डसने से मौत हो गई। परवीन पुत्री तपस्या सुबह खेत में चारा काटने गई थी, तभी हादसा हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परवीन रोज की तरह पास के खेत में घास काट रही थी। अचानक वह चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ी। पास में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा कि उसके पैर में सांप के काटने के निशान थे। परिजन उसे नजदीकी नगर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर जालूकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को नगर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। चिकित्सकीय टीम ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परवीन अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से खेतों के आसपास सफाई कराने और सांप या अन्य विषैले जीवों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। उनका कहना है कि अक्सर बच्चे और महिलाएं खेतों में चारा काटने जाती हैं, ऐसे में सुरक्षा उपाय आवश्यक हैं।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:59 pm

लखनऊ में टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ:VHRP ने किया हवन-पूजन, गोपाल राय बोले- फाइनल भारत ही जीतेगा

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला होगा। इसे लेकर लखनऊ में टीम इंडिया की जीत के लिए यज्ञ किया गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से गोमती नगर में भारतीय टीम की जीत के लिए विजय यज्ञ पूजा और हवन किया गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने कार्यालय पर भारत की जीत के लिए शंख बजाते हुए प्रार्थना की। संगठन के पदाधिकारी हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर पहुंचे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि भारत की जीत निश्चित हो इसके लिए हम लोग इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। वैसे तो यह मैच भारत ही जीतेगा, मगर हम चाहते हैं कि महादेव की कृपा हो और अगर कुछ कहीं से कमी हो तो वह भी पूरी हो जाए। यज्ञ-पूजा की 3 तस्वीरें... दो बार पटक चुके, इस बार भी पटकेंगे लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्य बॉबी ने कहा कि पहले ऑपरेशन सिंदूर में पटका था, उसके बाद इस टूर्नामेंट में दो बार पटकनी दे चुके हैं। आज फाइनल में भी पटकेंगे। हम लोग हमेशा से पाकिस्तान को पीटते-पटकते आ रहे हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद महामुकाबले से पहले भारत की जीत के लिए महायज्ञ कर रहा है। हम लोग यह मैच जरूर जीतेंगे। पाकिस्तान जैसे बेशर्म देश को हमेशा से ही मुंहतोड़ जवाब मिला है। हम लोग महायज्ञ मंत्र उच्चारण और अभिषेक कर रहे हैं। हनुमानजी के आशीर्वाद से हमारी जीत निश्चित है। पाकिस्तान कभी भारत से नहीं जीत सकता है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:59 pm

लुधियाना में नाबालिग लड़की ने भाई से भागकर की शादी:अस्पताल में प्रसव के दौरान उम्र का खुलासा, पॉक्सो एक्ट में केस

लुधियाना के जगराओं में बिहार की एक नाबालिग लड़की ने अपने मामे के बेटे से भागकर शादी कर ली। 25 सितंबर को उसने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद उसकी उम्र का खुलासा हुआ। जोधा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने लड़की का आधार कार्ड देखा। कार्ड से पता चला कि लड़की नाबालिग है। डॉक्टरों ने तुरंत थाना जोधा पुलिस को इसकी सूचना दी। एएसआई गुरचरण सिंह ने बताया कि लड़की के माता-पिता मजदूरी करने पंजाब आए थे और नाबालिग ने यहीं से बिहार जाकर शादी की थी। 2022 में बिहार से भागी लड़की, मंदिर में की शादी पुलिस जांच में सामने आया कि लड़की का जन्म 2008 में हुआ था। 2021 में उसकी दोस्ती आरोपी बिहार के बेगूसराय स्थित आहो रजोरा निवासी अमरजीत पुदार से हुई। 2022 में वह अपने माता-पिता को बताए बिना पंजाब से बिहार चली गई और वहां जाकर लड़के संग मंदिर में शादी कर ली। दोनों बिहार से दिल्ली और फिर पंजाब आए शादी के बाद दोनों कुछ समय ससुराल में रहे, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने उन्हें घर में रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे दिल्ली ले गया, जहां वे करीब तीन साल तक किराए के घर में रहे, जहां वह गर्भवती हो गई। इसके बाद दोनों इलाज करवाने को पंजाब आ गए। जहां लड़की सरकारी अस्पताल से दवाई लेती रही। बिहार पुलिस को भेजी गई जीरो FIR थाना जोधा पुलिस ने आरोपी अमरजीत पुदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बिहार पुलिस के अंतर्गत बेगूसराय थाना साहिबपुर कमाल में जीरो एफआईआर भेज दी है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:58 pm

ट्रक की चपेट में आया बच्चा, हुई मौत:चाईबासा के सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास हादसा, ग्रामीणों को फूट गुस्सा, सड़क जाम

चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रक ने 10 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा सुबह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। तभी गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है। हादसे के बाद सड़क जाम घटना के तुरंत बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए। उन्होंने चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। उनका कहना था कि जब तक प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं आते, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही चाईबासा के सीओ और मुफ्फसिल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए प्रशासन को अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात करना पड़ा। ग्रामीणों का पुराना गुस्सा भी फूटा सिंहपोखरिया के ग्रामीण मुंडा सोना सवैंया ने बताया कि इस सड़क पर हादसे आम हो चुके हैं। इसके पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। हर बार प्रशासन और नेताओं की ओर से मुआवजे का आश्वासन तो दिया जाता है, लेकिन पीड़ित परिवारों को अब तक राहत राशि नहीं मिली। इसी कारण ग्रामीणों का गुस्सा इस बार और भड़क उठा। उनका कहना है कि बार-बार की लापरवाही से उनकी जान खतरे में है। विधायक और मंत्री को बुलाने की मांग ग्रामीणों ने सड़क जाम के दौरान साफ कहा कि जब तक स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ मौके पर नहीं आते, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार सिर्फ कागज पर सुरक्षा की बातें करती है लेकिन जमीनी स्तर पर न तो स्पीड ब्रेकर बने हैं और न ही वाहनों की रफ्तार रोकने का कोई इंतजाम है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:57 pm

पलवल में मंथली न देने पर टोल कंट्रोलर पर हमला:जान बचाने के लिए 60 हजार दिए, 10 नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज

पलवल के किरंज स्थित टोल प्लाजा पर मंथली (वसूली) न देने पर कंट्रोलर पर जानलेवा हमला किया गया है। हमलावरों ने हथौड़ों से वार कर टोल कंट्रोलर को गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। हथीन थाना पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, नूंह जिले के खेड़ा खलीलपुर गांव निवासी विजय ने शिकायत दर्ज कराई है। विजय किरंज टोल प्लाजा पर कंट्रोलर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक माह पहले मिंडकोला गांव निवासी रविंद्र उर्फ रब्बो और स्यारोली गांव निवासी बंटी टोल प्लाजा पर आए और अवैध वसूली की मांग करने लगे। पीड़ित ने जान बचाने के लिए 60 हजार रुपए दिए शिकायतकर्ता के अनुसार, वसूली न देने पर आरोपियों ने अवैध हथियारों से गोली मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए 60 हजार रुपए दिए थे। डर के कारण विजय ने इस बारे में किसी को नहीं बताया था। बाद में, वही लड़के उनसे एक लाख रुपए की मांग करने लगे, जिसे उन्होंने देने से मना कर दिया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस इसके बाद, देर रात करीब 12:30 बजे जब विजय टोल प्लाजा पर अपनी ड्यूटी पर थे, तो एक स्विफ्ट डिजायर कार और दो बाइकों पर 9-10 लड़के आए। उनके हाथों में देशी कट्टा, लोहे का हथौड़ा, सरिया और बर्फ तोड़ने वाला सूआ था। हमलावरों में मिंडकोला गांव निवासी रविंद्र उर्फ रब्बो, राजू, स्यारोली गांव निवासी बंटी, कुलदीप, भोले, नूंह के ईडरी गांव निवासी राहुल, खेड़ली दौसा गांव निवासी सचिन, कुलदीप उर्फ कुल्ली और 2-3 अन्य लड़के शामिल थे। पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:54 pm

कोटपूतली से स्काउट दल सेवाकार्य के लिये सरुण्ड रवाना:श्री दुर्गा माता मंदिर सरुण्ड मेले में संभालेगें व्यवस्थाएं

कोटपूतली से नौ सदस्यीय स्काउट दल श्री दुर्गा माता मंदिर सरुण्ड मेले में सेवा कार्यों के लिए रवाना हुआ। यह दल अमरपुरा रोड स्थित सीनियर स्कूल 1 अक्टूबर तक मेले में अपनी सेवाएं देगा। स्थानीय स्काउट संघ के एडीसी (स्काउट) पूरण चंद कसाना और ट्रेनिंग काउंसलर अतुल कुमार आर्य ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले, एडीसी कसाना ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने स्काउट दल के सदस्यों को पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षिक गतिविधियों के महत्व के बारे में जानकारी दी, वहीं अतुल कुमार ने स्काउट गाइड के सामाजिक उत्तरदायित्व के बारे में बताकर दल को मोटीवेट किया। संस्था प्रधान सजना कुमावत ने बताया कि स्काउट दल मेले में खोया-पाया विभाग, प्राथमिक सहायता, जल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सफाई जैसे सेवा कार्यों में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मुकेश कुमार सैनी, पूरणमल आर्य, अजय कुमार शर्मा, वेदप्रकाश, निशा सैनी, मोना, दीपशिखा, तनीषा, अंकिता, आशिका सहित एसीबीईओ दयाराम चोरड़िया, स्थानीय स्काउट गाइड संघ के सचिव रामबीर यादव, पप्पूराम यादव, हंसराज रावत आदि ने स्काउट दल को शुभकामनाएं दीं।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:53 pm

फर्जी सिम बेचने वाले दुकानदार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार:डूंगरपुर में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 'ऑपरेशन साइबर हंट' सफल

साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन साइबर हंट' के तहत डूंगरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर सेल और सागवाड़ा थाना पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड बेचकर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मोबाइल दुकान मालिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डूंगरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि जिले में साइबर ठगों के खिलाफ 'ऑपरेशन साइबर हंट' चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि सागवाड़ा नगर के गामठ वाडा स्थित एक मोबाइल शॉप का मालिक वीरेंद्र सुथार, नितेश यादव और फरदीन लखारा को साइबर ठगी के लिए फर्जी सिम बेचता है। सूचना यह भी थी कि कुछ ठग इस समय दुकान पर सिम खरीदने आए हुए हैं। इस सूचना पर साइबर सेल और सागवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने तत्काल मोबाइल शॉप पर दबिश दी। दुकान पर चार लोग बैठे मिले। पूछताछ में दुकान मालिक ने अपना नाम वीरेंद्र सुथार बताया। उसके साथ गामठ वाडा निवासी नीतेश यादव, फरदीन लखारा और पचलासा निवासी पुष्पराज सिंह मौजूद थे। पुलिस की पूछताछ में वीरेंद्र ने स्वीकार किया कि वह नितेश और फरदीन को फर्जी सिम कार्ड बेचता था। नितेश और फरदीन ये सिम कार्ड पुष्पराज और अन्य ठगों को 'एस्कॉर्ट सर्विस' के नाम पर देशभर में ठगी करने के लिए बेचते थे। ठगी से मिलने वाले पैसों को ये आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने पुष्पराज का मोबाइल फोन खंगाला तो उसमें 'एस्कॉर्ट सर्विस' के नाम पर लोगों से ठगी करने के प्रमाण मिले। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस इन सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके ठगी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:53 pm

सोनीपत में एक महिला और रिटायर्ड फौजी लापता:पति की मौत के बाद मायके गई थी; 7 साल बाद ससुर ने कराई FIR

सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में एक महिला के लापता होने की खबर है। वह पति की मौत के बाद मायके गई थी, लेकिन इसके बाद लौटी नहीं। उसके ससुर ने करीब 7 साल बाद पुत्र वधु के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन कर रही है। दूसरी तरफ गोहाना क्षेत्र में ही एक रिटायर्ड फौजी भी लापता है। दोनों मामलों का आपस में कोई लिंक नहीं है। पुलिस छानबीन में लगी है। रिढाना गांव के बलबीर ने थाना बरोदा में दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा अजय कुमार ट्रक ड्राइवर था। उसके बेटे की मृत्यु रायपुर में हो गई थी। बेटे की मौत के बाद उसकी पत्नी निर्मला अपने मायके आती-जाती रहती थी। 23 फरवरी 2018 को वह अपने मायके जाने के लिए कहकर गई थी, लेकिन तब से वापस नहीं लौटी है। बलबीर ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर निर्मला की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बरोदा थाना पुलिस ने बलबीर की शिकायत पर घटना के सात साल बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना: 2- पूर्व सैनिक लापता, पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट एक दूसरे मामले में गोहाना क्षेत्र के रूखी गांव से एक पूर्व सैनिक के लापता होने की खबर है। उनकी पत्नी, प्रीती ने भैसवान खुर्द चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि उनके पति सतीश कुमार सेना से रिटायर होने के बाद घर पर ही रहते थे। 25 सितंबर को दोपहर में बिना किसी को बताए घर से कहीं चले गए। सतीश शराब पीने के आदी हो चुके हैं। प्रीती ने अपने सभी रिश्तेदारों में पता कर लिया है, लेकिन सतीश का कोई पता नहीं चल सका है। उनके दाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी हुई है। भैसवान खुर्द चौकी पुलिस ने प्रीती की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:52 pm

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने प्रवेश तिथि बढ़ाई:जुलाई 2025 सत्र के लिए 5 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू), कोटा ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 5 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह विशेष रूप से शिक्षा से वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक अंतिम अवसर है। राजकीय बांगड़ महाविद्यालय, डीडवाना स्थित अध्ययन केंद्र की मुख्य समन्वयक डॉ. मनीषा गोदारा ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक (बी.ए./बी.एस.सी.) और स्नातकोत्तर (एम.ए.) सहित कई डिप्लोमा एवं प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रवेश लेने वाले छात्रों को पाठ्य सामग्री की ऑनलाइन बुकिंग पर शुल्क में 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा शुल्क पुनर्भरण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। समन्वयक डॉ. चेनाराम मूंदलिया ने जानकारी दी कि बी.ए., बी.जे., बी.एल.आई.एस., बी.एस.सी. के साथ-साथ एम.ए. में अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पुलिस प्रशासन, हिंदी, इतिहास, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, राजस्थानी, समाजशास्त्र और शिक्षा जैसे विषयों में प्रवेश उपलब्ध है। महात्मा गांधी नरेगा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में भी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:49 pm

तालाब में बेटे का शव, मां पेड़ पर लटकी मिली:पुलिस को आशंका- तीन साल के बच्चे को पानी में फेंककर सुसाइड किया

टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में मां-बेटे के शव मिले हैं। तीन साल के बेटे का शव तालाब से बरामद हुआ है। जबकि मां का शव पास ही पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना रविवार सुबह की है। महिला की पहचान केलपुरा गांव निवासी संतोषी राजपूत (24) के रूप में हुई है। बच्चे का नाम अभिजीत है। पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8 बजे गांव वालों ने महिला का शव पेड़ पर लटका देखा। इसके बाद थाने में सूचना दी। मौके से करीब तीन किलोमीटर दूर तालाब में बच्चे का शव उतराता दिखा। वहां के लोगों ने भी बलदेवगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस का मानना है कि महिला ने पहले बच्चे को तालाब में फेंका है। इसके बाद अमुस्या खेरा में फांसी लगा ली। एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि घटना दुर्गा नगर गांव के पास की है। मौके पर एफएसएल टीम ने जांच की है। घटना के बाद की तस्वीरें... खबर लगातार अपडेट हो रही है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:48 pm

भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष की मामी की मौत:परिजनों का आरोप- ससुराल वालों ने जहर देकर की हत्या, पति फरार

बुलंदशहर की जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेत्री अंतुल तेवतिया की मामी की जहर खाने से मौत हो गई है। परिवार का आरोप है कि महिला को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला। शनिवार को महिला को गंभीर हालत में अप्सनोवा अस्पताल, गंगानगर लाया गया। परिजन बताते हैं कि महिला का पति और ससुराल वाले उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। रविवार सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमापरिवार ने मवाना थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। खबर अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:48 pm

अनूपपुर में प्रबंधन-केंद्र बंद, खुले में फेंका जा रहा कचरा:गाड़ियां रोकीं; रहवासियों ने नगर पालिका के खिलाफ जताया विरोध

अनूपपुर में स्वच्छता अभियान के दावों की पोल खुल गई है। नगर पालिका की ओर से करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया कचरा प्रबंधन केंद्र बंद पड़ा है, जिसके कारण शहर में खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है। इससे बीमारी और प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है। शहर का रीसाइकलिंग प्लांट और सेफ्टी टैंक ट्रीटमेंट प्लांट भी बंद है। खुले में गंदगी, बदबू और सड़े हुए पशुओं के शव पड़े हैं। अस्पतालों का बायो मेडिकल वेस्ट भी बिना किसी प्रक्रिया के यहीं फेंका जा रहा है। यहीं गंदा पानी बहकर तीपान नदी में जा रहा है। इससे नदी से पानी को फिल्टर कर शहर को पीने के लिए दिया जाता है, जिससे शहरवासियों को दूषित पानी मिलने का खतरा है। पूरा इलाका रिहायशी है, जहां नवरात्रि के पंडाल लगे हैं और छात्रावास में रहने वाली छात्राएं रोज इसी रास्ते से गुजरती हैं। इसके बावजूद, सुरक्षा और स्वच्छता की जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है। हालात से तंग आकर स्थानीय जनता ने खुद कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कचरा फेंकने वाली गाड़ियों को रोक दिया और नगर पालिका के खिलाफ खुला विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:46 pm

लक्ष्मण-हनुमान, सीता बने कलाकारों ने सुनी 'मन की बात':मेरठ में राम बोले- GST कम हुई, मोबाइल खरीदूंगा; स्वदेशी अपनाएं, देश को आगे बढ़ाएं

बाबा मनोहर नाथ मंदिर ट्रस्ट परिसर में रविवार को PM मोदी की मन की बात का प्रसारण हुआ। इसके लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। खास बात यह रही कि रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों ने उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को न केवल सुना बल्कि उसको अपनाने का भी सन्देश दिया। राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में कलाकार मौजूद रहे। उन्होंने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए इस दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। कहा- स्वदेशी अपनाएंगे, तभी देश को आगे बढ़ा पाएंगे। कलाकार राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान ने क्या कहा? आगे पढ़िए- राम बोले- जीएसटी कम होने का मिलेगा लाभ राम की भूमिका निभा रहे प्रसिद्ध चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह से जीएसटी काम हुई है, उससे निश्चित ही जनता को लाभ मिलेगा। मैं खुद भी लीला के समापन के बाद एक मोबाइल खरीदूंगा और इसका लाभ उठाऊंगा। सीता ने कहा- देश में बनी चीजें अपनाएं, तभी आगे बढ़ेंगे सीता ने कहा- रामलीला में सीता की भूमिका निभा रहे सौरभ ने कहा कि देश में बनी चीजों का इस्तेमाल होगा तो अपना देश आगे बढ़ेगा। कुछ समय बाद ही यह सामान सस्ता हो जाएगा। लेकिन यह तब ही होगा, जब सभी अपने देश का बना सामान खरीदेंगे। लक्ष्मण बोले- प्रधानमंत्री दूर की सोच रखते हैंलक्ष्मण बोले - मंचन में लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे किंछु चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री दूर की सोच रखते हैं। स्वदेशी अपनाने का जो संदेश उन्होंने दीपावली से पहले दिया है, वह कारगर साबित होगा। इससे गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। हनुमान ने भारतीय संस्कृति को सराहाहनुमान बोले- कृष्णकांत चतुर्वेदी हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मन की बात से हर बार कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। देश को उसे अपनाना चाहिए। भारतीय संस्कृति की भी उन्होंने सराहना की। कहा- संस्कृति तब ही बचेगी, जब प्रत्येक व्यक्ति अपनी भूमिका निभाएगा। राज्यसभा सांसद ने विपक्ष पर साधा निशानाभारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा- आज की मन की बात खास है। यहां भगवान राम की लीला का मंचन करने वाले भगवत स्वरूपों के साथ बैठकर इसे देखने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री पर स्वदेशी पर आग्रह किया गया है। आगामी त्यौहारों पर घर के लिए जो भी लाओ, स्वदेशी लाओ। इससे देश का विकास होगा। देश का विकास होगा और हर व्यक्ति का विकास होगा। उन्होंने विपक्ष की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए जो वह भारत विरोधी ताकतों का अनर्गल बयान देकर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने 2 अक्टूबर को विशेष दिन बताया। कहा कि उस दिन गांधी जयंती के साथ संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, यह गर्व की बात है। संघ ने 100 साल में हिंदू समाज को दिशा देने का काम किया है। मन की बात दिखाती है जीने की राहवरिष्ठ भाजपा नेता आलोक सिसौदिया ने कहा कि मन की बात जीने की राह दिखाती है। भारतीय संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। रामलीला के मंच से स्वदेशी अपनाओ का संदेश भेजा गया है। पीएम ने विश्व में बढ़ाया देश का मान युवा भाजपा नेता अंकित चौधरी ने कहा कि लोकल फॉर वोकल को समझेंगे तो देश तरक्की करेगा। कारोबार कैसे आगे जाएंगे। स्वदेशी अपनाने का मकसद है कि अपने यहां कपड़ा बने, बिके और उसे लोग खरीदकर पहनें। जब देश का पैसा देश में रहेगा तो शत प्रतिशत देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने कहा- आत्मनिर्भर की बात सबसे महत्वपूर्ण है। जितना लोकल समान को खरीदेंगे, उतना आत्मनिर्भर बनेंगे। विदेशी खरीदेंगे तो विदेश मजबूत होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की बात को दोहराया और समझाया कि समय की मांग है हम लोकल सामान खरीदें।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:46 pm

20 लाख के गहने और 30 हजार नकद पार:धौलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, 24 घंटे में तीन आपराधिक वारदात

धौलपुर जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान शहर में तीन बड़ी आपराधिक वारदातें सामने आई हैं, जिनमें दो चोरी और एक महिला से पर्स छीनने की घटना शामिल है। इन मामलों में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पहली चोरी की वारदात निहालगंज थाना क्षेत्र के पैलेस रोड स्थित एक मार्केट में हुई। चोरों ने यहां आधा दर्जन से अधिक दुकानों में लगी एसी के पाइप काट दिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। दूसरी घटना भी निहालगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला का पर्स छीन लिया। महिला सर्राफा मार्केट के पास अपने घर लौट रही थी, तभी यह वारदात हुई। पर्स में 3 हजार रुपए नकद थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। तीसरी और सबसे बड़ी चोरी कोतवाली थाना क्षेत्र में पीजी कॉलेज के पास अमन श्रीवास्तव के सूने घर में हुई। चोरों ने घर से लगभग 20 लाख रुपए के गहने और 30 हजार रुपए नकद चुरा लिए। अमन श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ दो दिन पहले नोएडा गए हुए थे और लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। शहर में लगातार 24 घंटे के भीतर हुई इन तीन वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:45 pm

कैथल में युवक को विदेश भेजने के नाम पर ठगी:8 लाख 10 हजार हड़पे, जर्मनी की बजाय भेज दिया रूस

कैथल के गांव जनेदपुर में युवक को विदेश भेजने के नाम पर एक आरोपी ने 8 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने युवक को जर्मनी भेजने का झांसा दिया था, लेकिन उसे जर्मनी की बजाय रूस भेज दिया। इस संबंध में युवक की बहन ने सीवन थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव जनेदपुर निवासी नीतू ने सीवन थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका भाई कर्मचंद विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उन्होंने बिट्टू नाम के एजेंट से बातचीत की। आरोपी ने उसके भाई को जर्मनी भेजने की बात कही और उसका पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ले लिए। जुलाई माह में रूस भेजा रुपए लेने के बाद आरोपी ने उसे जुलाई 2025 में भारत से रूस भेज दिया और जल्द ही आगे भेजने की बात कही। काफी समय बीतने के बाद भी जब आरोपी ने उसके भाई को आगे जर्मनी नहीं भेजा तो उन्होंने इस बारे में एजेंट से बातचीत की। पहले तो एजेंट उनको आश्वासन देता रहा, लेकिन बाद में उसके भाई को जर्मनी भेजने की बात से मुकर गया। अब भी युवक रूस में ही है। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपी ने उनके साथ आठ लाख 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। सीवन थाना एसएचओ सुनीता ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:44 pm

वीडियो कॉल ठगी करने वाले 10 साल की जेल:दुर्ग कोर्ट ने 41 लाख ठगने वाले को सुनाई सजा,CBIअधिकारी बनकर वकील से की थी ठगी

दुर्ग जिला अदालत ने साइबर ठगी और आर्थिक अपराधों पर सख्त रुख दिखाया है। कोर्ट ने वीडियो कॉल के जरिए 41 लाख रुपए ठगने वाले मनीष दोसी को दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल के कठोर कारावास और 2 लाख रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। इसके अलावा शेयर हड़पने के मामले में विमल कुमार शाह को भी तीन साल के सश्रम कारावास की सजा मिली है। यह मामला जनवरी 2023 का है, जब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बघेरा निवासी अधिवक्ता फरिहा अमीन कुरैशी को एक वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि उनके नाम पर दिल्ली के एचडीएफसी बैंक में एक खाता है, जिसमें 8 करोड़ 7 लाख रुपए जमा हैं। 41 लाख रुपए ट्रांसफर किए आरोपियों ने फरिहा पर मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग तस्करी और पहचान की चोरी जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्हें धमकी दी गई कि अगर तुरंत सहयोग नहीं किया गया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस डर के कारण फरिहा ने 22 जनवरी से 4 फरवरी के बीच अलग-अलग किस्तों में आरटीजीएस के माध्यम से कुल 41 लाख रुपए आरोपियों के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। असरफ खान को किया बरी रकम मिलने के तुरंत बाद, आरोपियों ने अपना फोन बंद कर दिया। पीड़िता ने 5 फरवरी को दुर्ग कोतवाली में इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की जांच के बाद गुजरात निवासी मनीष दोसी और असरफ खान को आरोपी बनाया गया। असरफ खान को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया, जबकि उसकी जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी थी। इन धाराओं के तहत मिली सजा प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शेख अशरफ की अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद मनीष दोसी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(3) और 61(2) के तहत दोषी पाया। कोर्ट ने उसे 10-10 साल के कठोर कारावास और 2 लाख रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक पंकज बेलचंदन ने पैरवी की। शेयर को धोखाधड़ी में सजा दूसरे मामले में शेयर को धोखाधड़ी से अपने नाम करने वाले आरोपी विमल कुमार शाह को भी कोर्ट ने तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। परिवादी प्रणव कुमार गांगुली ने बताया था कि उन्होंने 1980 में एशियन पेंट्स इंडिया लिमिटेड के 50 शेयर पत्नी के नाम से खरीदे थे, जो समय के साथ बढ़कर 5870 हो गए। इनकी कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए थी। लेकिन अचानक पता चला कि बिना उनकी अनुमति के 5370 शेयर जबलपुर निवासी विमल कुमार शाह के नाम ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जबकि उन्होंने या उनकी पत्नी ने किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं किए थे। सुपेला थाने में 2020 में दर्ज मामले की जांच के बाद आरोपी विमल शाह के खिलाफ चालान पेश किया गया।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:44 pm

भिलाई में साइबर ठगों का बड़ा खेल उजागर:किराए पर बैंक अकाउंट देने वाले तीन युवक गिरफ्तार, 6.33 लाख का ट्रांजेक्शन पकड़ा गया

सुपेला पुलिस ने साइबर ठगी के नेटवर्क को तोड़ते हुए तीन म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लालच में आकर अपने बैंक अकाउंट किराए पर दे दिए थे। इन खातों के जरिए कुल 6 लाख 33 हजार 994 रुपए का संदिग्ध ट्रांजेक्शन सामने आया है। पहली नजर में ये रकम छोटी लग सकती है, लेकिन यही खाते ठगों के लिए करोड़ों की ठगी का रास्ता बनते हैं। किराए पर देते थे बैंक अकाउंटभिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से सूचना मिली थी कि सुपेला के कुछ खातों का इस्तेमाल साइबर अपराध में हो रहा है। जांच में खुलासा हुआ कि अमनदीप सिंह (19 वर्ष), निवासी एलआईजी जवाहर नगर ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड में खाता खोलकर इसे ठगों को किराए पर दे दिया। इस खाते में सिर्फ एक दिन 5 अप्रैल 2024 को ही 4 लाख 36 हजार 200 रुपए की ठगी की रकम डाली गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी को इसके एवज में कमीशन मिलता था। कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी और चिंगरीपारा से भी जुड़े तारदूसरा आरोपी गनेश्वर दास मानिकपुरी (25 वर्ष), निवासी कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी है। उसने बैंक ऑफ इंडिया, सुपेला शाखा का खाता ठगों को सौंप दिया। जुलाई से दिसंबर 2024 के बीच इस खाते से 99 हजार 794 रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया। तीसरा आरोपी विवेक अवचट (24 वर्ष), निवासी चिंगरीपारा है। विवेक ने भी बैंक ऑफ इंडिया के खाते का इस्तेमाल साइबर अपराधियों को करने दिया। उसके खाते में 98 हजार रुपए ठगी की रकम जमा हुई। पुलिस को शक है कि इन तीनों खातों से और भी ठगी की रकम गुजरी है। जांच जारी है और आने वाले दिनों में साइबर गैंग के और चेहरे सामने आ सकते हैं। किराए पर खाता देने वाले भी अपराधीपुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 317(2) और 318(4) के तहत केस दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि म्यूल अकाउंट धारक ही साइबर अपराधियों के लिए सबसे बड़ा हथियार होते हैं। ये अपराधी खुद कभी सामने नहीं आते, बल्कि ऐसे लालची युवाओं का इस्तेमाल करते हैं। सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि जो लोग मामूली पैसों के लालच में अपना बैंक अकाउंट किराए पर देते हैं, वे सीधे साइबर अपराध में भागीदार बनते हैं। ऐसे लोगों को अब जेल की हवा खानी पड़ेगी। साइबर ठगी का खतरनाक नेटवर्कसाइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि ठग खुद खाते नहीं खोलते, बल्कि भोले-भाले युवाओं को पैसों का लालच देकर खाते किराए पर ले लेते हैं। इस तरह ठगी की रकम का असली सुराग दब जाता है और अपराधी बच निकलते हैं।लेकिन इस बार पुलिस ने समय रहते जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक्सपर्ट का कहना है कि बैंक खाता, एटीएम या यूपीआई आईडी किसी भी कीमत पर दूसरों को न दें। अचानक खाते में बड़ी रकम आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। साइबर ठगी की शिकायत के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:42 pm

बालोद में अवैध सागौन से सोफा-पलंग बनाता बढ़ई गिरफ्तार:दल्लीराजहरा वन विभाग की कार्रवाई, दरवाजा, डाइनिंग टेबल समेत कई चीजें कर रहा था तैयार

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध सागौन की लकड़ी से फर्नीचर बनाने वाले बढ़ई को दबोचा है। इस कार्रवाई में विभाग की टीम ने लाखों रुपए की लकड़ी, रेडीमेड फर्नीचर और मशीनें जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र की टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम भैंसबोड़ निवासी विकास देवांगन पिता देवनाथ देवांगन घोठिया गांव में अवैध रूप से सागौन लकड़ी जमाकर आलीशान फर्नीचर तैयार कर रहा है। सूचना के बाद वन विभाग और उड़न दस्ता टीम ने सर्च वारंट के आधार पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में सागौन लकड़ी और रेडीमेड फर्नीचर बरामद हुआ। बड़ी मात्रा में लकड़ी और सामान जब्त 36 नग सागौन चिरान 8 नग सागौन लठ्ठा 1 नग बीजा लठ्ठा 1 नग डाइनिंग टेबल सेट 1 नग सागौन चौखट 2 नग सागौन सोफा 1 नग सागौन दीवान 2 नग सागौन दरवाजे कीमत 2 लाख रुपए कुल 2.233 घन मीटर सागौन लकड़ी के साथ फर्नीचर निर्माण में उपयोग हो रही सभी मशीनें भी सीज कर दी गईं। दल्लीराजहरा रेंजर संतोष ठाकुर ने बताया कि, जब्त की गई लकड़ी और सामान की कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:41 pm

कुरुक्षेत्र में कनाडा भेजने का झांसा, 8.57 लाख ठगे:वर्क परमिट और जॉब दिलाने का किया वादा; पडोसी पर केस दर्ज

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कनाडा का वर्क परमिट दिलाने का झांसा देकर ठग ने पड़ोसी से साढ़े 8 लाख रुपए का फ्रॉड कर लिया। आरोपी ने कनाडा भेजने के लिए पड़ोस से 12 लाख रुपए मांगे थे। 10 लाख रुपए में बात तय होने के आरोपी राजिंदर ने जल्द वीजा दिलाने आश्वासन दिया। मथाना गांव के रहने वाले राजेश कुमार के मुताबिक, उसके पड़ोसी राजिंदर ने उसे वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के लिए बात की। राजिंदर ने खुद को मोहाली (पंजाब) की कंपनी से जुड़ा बताया। साथ ही कई लड़कों को कनाडा भेजने का दावा भी किया। आरोपी ने उसे जॉब लगवाने का भरोसा दिया। आधी रकम पहले मांगी आरोपी से उसकी आधी रकम पहले और बाकी कनाडा पहुंचने के बाद लेने की बात हुई। शुरुआत में उसने 50 हजार रुपए नकद और पासपोर्ट दिया। उसके बाद उसने करीब 30 रुपए की फीस का फॉर्म 2 जनवरी 2024 को कंपनी में भेजा, जिससे विश्वास हुआ। फिर 5 जनवरी 2024 को चेक से करीब 8 लाख रुपए RTGS कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। इस तरह उससे कुल 8.57 लाख रुपए लिए गए। वीजा रसीद भेजी, लेकिन कनाडा नहीं भेजा आरोपी राजिंदर उसे दिल्ली ले गया, जहां 3 जून 2024 को मेडिकल कराया। फिर मोहाली ऑफिस में कागजों पर साइन करवाए और वीजा जल्द लगने का वादा किया। बाद में राजिंदर ने उसे काम नहीं होने की बात कही और पैसे वापस करवाने की गारंटी दी। कुछ दिनों बाद मोबाइल पर वीजा रसीद भेजी और 10 दिन में आने का दावा किया। लेकिन महीनों बीत गए, न वीजा मिला, न रुपए वापस किए। जान से मारने की धमकी दी पैसे मांगने पर राजिंदर ने टालमटोल की, कहा सारे पैसे कंपनी को दिए हैं। घर जाकर बात की तो गाली-गलौज की, पैसे और पासपोर्ट देने से इनकार किया। आरोपी ने धमकी दी कि जहां मर्जी जाओ, मेरा कुछ नहीं होगा, थानों में जान-पहचान है। दोबारा आए तो जिंदा नहीं जाने दूंगा। शिकायत पर पुलिस ने राजिंदर समेत कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:41 pm

गिरिडीह में तेज रफ्तार ट्रक ने ली बुजुर्ग की जान:पुलिस ने ट्रक जब्त किया, चालक की तलाश जारी, घर जाते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर

गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के पोखरियाडीह में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव के ही 65 वर्षीय फूलचंद मंडल की मौत मौके पर हो गई। घटना रात करीब आठ बजे हुई, जब वे सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। तभी बगोदर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक (संख्या JH02 AT 3585) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि फूलचंद मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक फरार, ट्रक जब्त स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सरिया थाना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है। हालांकि, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सरिया थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। परिजनों ने मांगा मुआवजा मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन से दोषी चालक की गिरफ्तारी के साथ-साथ उचित मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए ताकि उनकी जिंदगी पटरी पर लौट सके। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर सुरक्षा इंतजाम की मांग स्थानीय लोगों ने बताया कि पोखरियाडीह के इस रास्ते पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण लोगों की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है। बावजूद इसके, सड़क पर न तो स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं और न ही कोई सख्त निगरानी व्यवस्था है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 28 Sep 2025 12:39 pm