डिजिटल समाचार स्रोत

मेरठ निगम कार्यकारिणी चुनाव में गुस्साए राज्यसभा सांसद का वीडियो:बैलेट पेपर न मिलने पर भड़के लक्ष्मीकांत वाजपेयी बोले मेज पलटकर सिर पर रख देता था मैं https://onecms.bhaskar.com/news-mobile-preview-taxo/0.36098930782100_1763399528/136444687

सत्ता में हूं इसलिए मजबूर हूं नहीं तो अभी तक मेज पलटकर सिर पर रख देता ये कहना था मेरठ के राज्यसभा सांसद और अक्सर चर्चाओं में रहने वाले भाजपा के राष्टीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई का निगम की कार्यकारिणी चुनाव के दौरान। मेरठ में नगर निगम के कार्यकारिणी चुनाव में पर्चा जमा करने को लेकर भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए। इसमें कुल आठ भाजपा पार्षदों ने नामांकन किया। इसके बाद जहां दो पार्षदों ने नामांकन वापस ले लिया तो 6 ने चुनवा लड़ा। इस दौरान मतगणना में देरी के कारण नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में गुस्साए राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को देखकर अफसरों के हाथ पैर फूल गए। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सबके सामने निगम अफसरों को फटकारते हुए कहा कि सांसद जी नहीं, सुनो मेज पलटनी छोड़ दी है मैंने, नहीं तो मेज पलटकर सिर पर रख देता था। सांसद बन गया हूं, मेरी मजबूरी है कि मैं सांसदों की लिस्ट में आ गया हूं। काफी देर तक राज्यसभा सांसद अफसरों को डांटते रहे, बड़ी मुश्किल से शांत हुए। खाली सूखा खाना जानते हो- वाजपेई उन्होंने मतगणना में देरी होने के बाद चुनाव अधिकारी से कहा कि बस सूखा खाना ही जानते हो भूल रहे हो ये मेरठ है । इसके बाद गुस्साए सांसद को देख अधिकारियों से लेकर अन्य लोगों तक सभी के हाथ पैर फूल गए। चुनाव अधिकारी हाथ जोड़कर सिर्फ इतना ही कहते नजर आए कि हमारी गलती है और आप सही कह रहे हैं साथ ही आपको कहने का अधिकार है। सांसद बोले एक एप्लीकेशन में पैर कांप जाएंगे गिनती के दौरान हुए विाद के दौश्रान सांसद ने चुनाव अधिकारी से कहा कि आप जानते नहीं है कि किस तरीके से बात की जाती है अभी एक एप्लीकेशन लिख दी तो पैर कांप जाएंगे। उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि सुबह से अभी तक आपकी भूमिका संदेबध दिखाई इे रही है इसकी भी मैं जांच कराऊंगा। गड़बड़ मिली तो नौकरी खा जाऊंगा शाम के समय हुए विवाद के दौश्रान उन्होंने अनुज भार्गव से कहा कि इस पूरे चुनवा की जांच भी अभी होगी और अगर आपकी जरा भी लापरवाही या गलती मिली तो आपकी नौकरी मैं खा जाऊंगा। मुझे किसी का डर नहीं है , अकेला आया था अकेला जाऊंगा लेकिन जो पार्टी की छवि धुमिल करने का प्रयास हुआ है इसको मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं सिर्फ इस कमल के फूल के साथ हूं बाकि मुझे कोई डर नहीं है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 1:29 am