SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

33    C

डिजिटल समाचार स्रोत

इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारी से एक करोड़ की धोखाधड़ी:सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप देकर लेटेस्ट की जगह आउटडेटेड माल भेजा

अजमेर के इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारी से एक करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी के तीन जनों ने सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का झांसा देकर लेटेस्ट की जगह आउटडेटेड माल भेज दिया। आरोपियों ने छलकपट कर राशि हड़प कर ली। कोर्ट से मिले इस्तगासे पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बी के कॉल नगर अजमेर निवासी डी. एस. इलैक्ट्री वल्डर्स पंचशील नगर के प्रोपराइटर जयन्त दायमा पुत्र गोविन्द प्रसाद दायमा ने मकबूल सूर्या निवासी हाईकावा एपलाईन्सेंस प्राईवेट लिमिटेड हाईकावा सिलवासा, पीन्टू डीसूजा व तेजस पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि आरोपी मकबूल सूर्या नामक व्यक्ति ने सम्पर्क कर बताया कि वह हाईकावा एपलाईन्सेज जो विभिन्न इलेक्ट्रानिक उत्पादो की निर्माता कम्पनी का सी ई ओ व डायरेक्टर मालिक है। आरोपी पीन्दु डीसूजा व तेजस पटेल कम्पनी के डायरेक्टर व 50 प्रतिशत से ज्यादा के शेयर होल्डर है। सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का रखा प्रस्ताव इन्होने बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा बहुत ही उच्च क्वालिटी, लेटेस्ट तकनीकी एवं डिजाईन हाईकावा एपलाईन्सेज उत्पादों की निर्माता कम्पनी है, उनके प्रोडेक्ट इम्पोर्टेट एवं जापान व बड़े देशों की तकनीकी से बनाए जाते हैद्ध जिसके लिए उनकी कम्पनी द्वारा विदेशों में जापान, चाँयना व अन्य विदेश की कम्पनियों से टाई-अप किया हुआ है तथा उनके हाईकावा एपलाईन्सेज टी. वी. फिज, वांशिग मशीन, एसी. आदि सभी इलैक्ट्रानिक उत्पाद है तथा सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप राजस्थान के लिए प्रस्ताव रखा। साथ ही बताया कि सभी जगह अच्छी डिमान्ड है तथा कम्पनी द्वारा इलेक्ट्रानिक विज्ञापन ऑनलाईन विज्ञापन सेल्स प्रमोशन के निए सभी खर्चा कम्पनी करेगी। एग्रीमेंट किया, पैसे लेकर माल भेजा बताया कि राजस्थान में कोई भी स्वयं के द्वारा डिलर स्टॉकिट एवं डायरेक्ट सेंलिग नहीं की जाएगी। इसका अधिकार सुपर डिस्ट्रीब्यूटर का होगा। इसके बाद एग्रीमेन्ट आदि किए। एग्रीमेन्ट अनुसार कम से कम 5 लाख रुपए या उससे अधिक राशि का आर्डर ही एक साथ किया जा सकता था तथा मंगाए गए माल का भुगतान तुरन्त किया जाना था। इस पर मकबुल सूर्या, पीन्टू डीसूजा व तेजस पटेल के विश्वास पर काफी माल मंगवाकर भुगतान तुरंत कर दिया। जो भुगतान लगभग 27 लाख रुपए था। जो माल भेजा , वो डिफेक्टिव था। उत्पाद की क्वालिटी खराब होने एवं नई तकनीकी के नहीं होने,का बताकर पुराना दे दिया। इसे बेचने में परेशानी हो रही थी। रिपेमेन्ट करना था विज्ञापन व सेल्स का खर्चा इस पर बात की तो विज्ञापन एवं सेल्स टीम सर्विस टीम अपने खर्चे से करने की बात कही और कहा कि जो भी हिसाब बनेगा वह रिपेमेन्ट कर दिया जाएगा। इस पर विभिन्न सेल्स टीम के 10-15 सदस्यों की नियुक्ति की तथा जिन्हे प्रति माह लगभग पन्द्रह हजार रूपए व अन्य भत्ते दिए। साथ ही ऑनलाईन विज्ञापन एवं अन्य विज्ञापन भी दिए। इसके बाद लाखों रुपए का माल भी मंगवाया गया। इसकी भी तकनीकी एवं डिजाईन आउटडेटेड हो चुके थ। जो मार्केट में बेचा जाना बहुत ही असंभव था। धोखाधडी कर हड़प ली राशि आरोपियों ने पांच वर्ष पुराना व बन्द हुई टेक्नोलोजी मॉडल का लेटेस्ट बताकर 90 लाख रुपए माल के प्राप्त कर लिए। छल कपट कर यह राशि हडप कर गए। साथ ही विज्ञापन सेल्स टीम एवं सर्विस का खर्चा रिपेमेन्ट नहीं किया जो लगभग दस लाख रुपए था। मकबुल सूर्या, पीन्टू डीसूजा व तेजस पटेल ने झूठा झांसा देकर व षड्यंत्र रचकर रकम हड़प कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:35 pm

Jane Street Case: जेन स्ट्रीट ने शेयर बाजार में कैसे चला मैनिपुलेशन का खेल? Anil Singhvi के साथ समझें पूरा मामला

Anil Singhvi: जेन स्ट्रीट ने साल 2024 के दौरान करीब 25,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. सेबी की तरफ से अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म पर की गई कार्रवाई के बाद इस खेल का केवल एक पक्ष उजागर हुआ है.

ज़ी न्यूज़ 8 Jul 2025 12:57 pm

अबोहर में व्यापारी संजय वर्मा का अंतिम संस्कार:भाजपा-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे; वड़िंग बोले- सरकार गैंगस्टर राज खत्म करने में विफल

पंजाब में फाजिल्का के अबोहर में न्यू वियरवेल शोरुम के संचालक संजय वर्मा की सोमवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उसका अंतिम संस्कार मंगलवार को इंदिरा नगरी की शिवपुरी में में हुआ। इस दौरान पहुंचे आप, भाजपा, कांग्रेस समेत सभी राजनीति दलों के नेता यहां पहुंचे। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने गैंगस्टर राज पर एक-दूसरे को घेरा। अंतिम संस्कार में पंजाब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, अबोहर विधायक संदीप जाखड़, पूर्व विधायक देवेंदर सिंह घुबाया, प्रकाश सिंह भट्टी व महेंदर रिणवां, आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज अरूण नारंग, अकाली नेता वरदेव सिंह नोनी मान, सुरेश सतीजा व हरविंदर सिंह हैरी शामिल हुए। भाजपाईयों ने फूंका कानून व्यवस्था का पुतला व्यापारी के अंतिम संस्कार के बाद भाजपा प्रदेश प्रधान सुनील जाखड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौक कानून व्यवस्था का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुनील जाखड ने कहा कि दिन दहाडे़ हुई गोलीबारी की घटना ने न केवल व्यापारी वर्ग बल्कि अन्य समुदायों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है। जिन नेताओं ने पंजाब में सत्ता संभालने के तुरंत बाद खटकड कलां जाकर शहीद भगत सिंह के स्मारक पर जाकर ऐलान किया था कि पंजाब से नशा और अपराध हमेशा के लिए खत्म कर दिए जाएंगे। उन्हीं के राज में घर-घर नशा फैल रहा है। उन्होंने कहा कि पांच दरियाओं की धरती पंजाब के युवाओं को सही दिशा में ले जाने के तमाम दावे नाकाम सिद्ध हुए हैं। नशे की गर्त में जा रहे युवा गैंगस्टरों के बहकावे में आकर हथियार उठाये घूम रहे हैं। न केवल उनके और उनके परिवारों के भविष्य के सामने सवालिया निशान आ खडा हुआ है, बल्कि पंजाब की हालत उत्तर प्रदेश से भी बदतर हो रही है। जबकि उत्तर प्रदेश आपराधिक मामलों पर काबू पाने में तेजी से सफलता की ओर बढ़ रहा है। जरूरत इस बात की है कि एक तरफ पंजाब सरकार दिल्ली में विफल हुए नेताओं के माडल अपनाने की बजाय सख्ती से गैंगस्टर कल्चर को नकेल डाले और दूसरी ओर युवा शक्ति को सही दिशा में लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। विधायक संदीप जाखड और नगर निगम के मेयर विमल ठठई ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। भाई ने रोते हुए सरकार से मांगा जवाब संजय वर्मा की अंतिम क्रिया के दौरान उसके भाई जगत वर्मा ने रोते हुए स्वर में मोदी सरकार से जवाब मांगा कि आखिर वे गैंगस्टरों को क्यों कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। देशभर में उनको पनाह दे रहे हैं। उन्होंंने कहा कि इतना टैक्स अदा करने के बाद भी देश में व्यापारियों की कोई सुरक्षा नहीं है। उन्होंनें सभी राजनेताओं से उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की, ताकि उनके भाई की आत्मा को शांति मिल सके। AAP- भाजपा गैंगस्टर राज को खत्म करने में विफल : राजा वड़िंग इस मैके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग ने आम आदमी पार्टी और भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें गैंगस्टर राज को खत्म करने मेंं पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंंने कहा कि राज्य में बढ़ रही गैंगवार की घटनाओं के लिए सीएम भगवंत मान जिम्मेवार है और वे नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि मोदी जी विदेशों में जाकर बडे़- बडे़ नेताओं से संपर्क में रहते हैं तो वे अमेरिका और कनाडा में छुपे बडे़ गैंगस्टरों को देश को सौंपने और उन पर कार्रवाई की मांग क्यों नहीं उठाते। गोली मारकर की गई थी हत्या बता दें कि, अबोहर में फैशन डिजाइनर और बड़े कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की सोमवार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार सुबह उनके शोरूम न्यू वियरवेल के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश एक बाइक छीनकर भाग गए। इस घटना के CCTV फुटेज सामने आए हैं। पहले फुटेज में बदमाश हत्या से पहले शोरूम के पास एक रेहड़ी के पीछे छुपकर पिस्टल लोड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरे फुटेज में वे हत्या के बाद कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर, एक कार में फरार होते हुए दिख रहे हैं। लॉरेंस गैंग ले चुका हत्या की जिम्मेदारी इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग के शूटर आरजू बिश्नोई के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके लिखा गया- 'ये जो न्यू वियरवेल अबोहर की हत्या हुई है। उसकी जिम्मेवारी मैं गोल्डी ढिल्लों, आरजू बिश्नोई और शुभम लोनकर महाराष्ट्र लेते हैं। इसको हमने कॉल किया था कोई मैटर को लेकर। इसने पहचानने से मना कर दिया तो इसको यह बताने के लिए हमने ठोक दिया कि पता चल जाए हम कौन हैं। ये हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करता था। जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, उसको मिट्‌टी में मिला देंगे। जो हम करते हैं, उसकी जिम्मेवारी लेते हैं। चाहे किसी की 302 हो, चाहे 307। हम जो करते हैं, उसी की जिम्मेवारी लेते हैं। देखते रहो फर्जी बदमाशों के दांतों नीचे उंगलियां रखवा देंगे।' हालांकि दैनिक भास्कर ही पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। आरोपियों के खिलाफ सबूत मिलने का दावा आरोपियों के बारे में प्रमुख व अहम सबूत मिलने का दावा पुलिस ने कल ही कर दिया था। DIG हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। हमें अपराधियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए हैं और बहुत जल्द ही इसके नतीजे देखने को मिलेंगे। पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार गैंगस्टर वाद के खिलाफ हैं और हमेशा ही इनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिस पेज ने इस कत्ल की जिम्मेदारी ली है, वह पेज हमने देख लिया है। मुख्य आरोपियों तक जल्द पहुंचा जाएगा। फुटेज में तीन व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं और इस वारदात को अंजाम देने वालों को बहुत जल्द पकड़ा जाएगा। कई सिंगर-नेता न्यू वियरवेल से कुर्ते खरीदते थे अबोहर के न्यू वियरवेल शोरूम की उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान है। कुर्ते-पायजामे सिलवाने के लिए यहां पंजाब के अलावा चंडीगढ़, राजस्थान और हरियाणा से भी लोग पहुंचते हैं। इसके ग्राहक सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हैं। बड़े सरकारी अफसरों के अलावा पंजाबी सिंगर अमरिंदर गिल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत कई नेता यहां से कुर्ते सिलवाते हैं। संजय वर्मा को लोग उनके फैशन की समझ, कपड़ों की अच्छी क्वालिटी और ग्राहकों से अच्छे व्यवहार के लिए जानते थे।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 11:35 am

खेमका हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी:बेतिया में कैंडल मार्च निकालकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, कहा-बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद

पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने पूरे बिहार के व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है। हत्या की इस सनसनीखेज घटना के विरोध में बेतिया के नरकटियागंज में सोमवार की रात व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में जुटे स्थानीय व्यवसायियों ने गुरुद्वारा से कैंडल मार्च निकालकर अपराध के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। यह कैंडल मार्च सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, अम्बेडकर चौक होते हुए शहीद चौक पहुंचा, जहाँ व्यापारियों ने एकत्र होकर प्रशासन से तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इस दौरान कई व्यापारियों की आंखें नम थीं और चेहरे पर आक्रोश साफ दिख रहा था। प्रदर्शन में शामिल व्यापारियों का कहना था कि जब तक गोपाल खेमका के हत्यारों को सजा नहीं मिलती, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद व्यापारियों ने कहा कि अगर पटना जैसे सुरक्षित माने जाने वाले शहर में एक बड़े व्यापारी की सरेआम हत्या हो सकती है, तो फिर छोटे शहरों में उनका क्या हाल होगा? उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। इस कैंडल मार्च के जरिए व्यापारियों ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि वे अब चुप नहीं बैठेंगे और एकजुट होकर अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाएंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस जनदबाव के आगे कब तक कार्रवाई करता है और दोषियों को पकड़कर सख्त सजा दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाता है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 7:24 am

हनी ट्रैप गैंग की करतूत:किराना व्यापारी के अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, मांगी 25 लाख की फिरौती, 3 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार

हनी ट्रैप में फंसाकर किराना व्यापारी को ब्लैकमेल कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। कस्बा सूरौठ (करौली) निवासी किराना व्यापारी मनोज गोयल को पहले झांसे में लेकर होटल में बुलाया गया, फिर वहां मारपीट कर उसका अश्लील वीडियो बनाया। पत्नी को फोन कर 25 लाख रुपए की मांग की। सूरौठ निवासी विनोद गोयल ने बताया कि उसका भाई मनोज गोयल सोमवार सुबह चिकित्सकीय परामर्श के लिए हिंडौन गया था। वहां जांच लैब के बाहर एक अनजान महिला बातों में उलझाकर उसे एक होटल में ले गई, जहां पहले से मौजूद उसके गैंग के सदस्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। होटल पहुंचते ही व्यापारी के साथ मारपीट की गई और बंधक बनाकर जबरन अश्लील वीडियो बनाया गया। इसके बाद आरोपियों ने मनोज की पत्नी और भाई को फोन कर फिरौती के रूप में 25 लाख रुपए मांगे और राशि लेकर सोमवार शाम 5 बजे बयाना बुलाया। इस दौरान पीड़ित के भाई ने समय रहते बयाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गैंग के बताए स्थान हिंडौन रोड स्थित मालीपुरा में छापा मारा और व्यापारी को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने मौके से हनी ट्रैप गैंग की तीन महिला सदस्यों छतीसगढ़ निवासी किरण व बसंती, बयाना निवासी खुशबू व प्रताप सिंह को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 5:50 am

रियल एस्टेट में सिंगल विंडो सिस्टम की जरूरत, ऐसा नहीं होने से प्रोजेक्ट में हो रही देरी, कीमतें भी बढ़ रहीं

राजधानी में तेजी से अपार्टमेंट कल्चर विकसित हो रहा है। बड़ी संख्या में अपार्टमेंट्स व हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन रियल एस्टेट में निवेशकों को कई स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक भास्कर कार्यालय में सोमवार को शहर के बड़े बिल्डरों के बीच फोकस ग्रुप डिस्कशन व विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया है। इसमें यह बात निकल कर सामने आई कि किसी भी प्रोजेक्ट के लिए एक सिंगल विंडो सिस्टम होना चाहिए, जहां सभी जरूरी दस्तावेजों के सत्यापन के साथ नक्शा पास करने की सुविधा हो। लेकिन, ऐसा नहीं है। इसके चलते प्रोजेक्ट को पूरा करने में बिल्डरों को तय समय से अधिक वक्त लग रहा है। अधिक वक्त लगने पर रेरा की कार्रवाई होती है। साथ ही प्रोजेक्ट की कीमत भी बढ़ जाती है। हालांकि, बिल्डरों ने माना कि सरकार की ओर से कई स्तर पर सुधार किया जा रहा है, जिससे बिल्डरों और खरीदारों के बीच बेहतर डील हो रही है। सबने इसे और भी कारगर बनाने की बात कही। इस मौके पर विराट होम इंफ्रा के दिवाकर कुमार, बिल्डर एसोसिएशन के सुबोध कुमार सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखीं। बिल्डरों-खरीदारों के बीच डील को और बेहतर बनाने की जरूरत

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 4:02 am

34 स्टार्टअप को 12 हफ्ते तक देंगे बूट कैंप में ट्रेनिंग

आरआर कैट द्वारा लेज़र के क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप को ट्रेनिंग देने के लिए शुरू किए गए टेक एक्सेल ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ अब वाधवानी फाउंडेशन भी जुड़ गया है। आरआर कैट के अटल इन्क्यूबेशन सेंटर-पाईहब द्वारा चयनित 16 स्टार्टअप के अलावा वाधवानी फाउंडेशन से जुड़े 18 स्टार्टअप को भी इस 12 हफ्ते के ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ट्रेनिंग दी जाएगी। पूरे प्रोग्राम में कुल मिलकर 34 स्टार्टअप शामिल होंगे जो लेज़र और इससे जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। इसमें देशभर के स्टार्टअप शामिल हैं। नए स्टार्टअप जुड़ने के कारण यह प्रोग्राम अब 10 जुलाई से शुरू होगा। शुरुआती सप्ताह में गुरुवार व शुक्रवार को शाम 5 से 7 बजे तक ऑनलाइन लेक्चर होंगे। वन टू वन मेंटरशिप सेशन के माध्यम से भी ट्रेनिंग दी जाएगी। पूरे 12 हफ्ते के सेशन में लेजर टेक्नोलॉजी, लेजर मैटेरियल्स, प्रोसेसिंग, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, बायो फोटोनिक्स आदि क्षेत्रों में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। कैट की टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी आरआर कैट के अटल इनक्यूबेशन सेंटर पाईहब के प्रमुख डॉ सीपी पॉल ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत हमसे जुड़ने वाले स्टार्टअप को सबसे पहले तो हम परमाणु ऊर्जा विभाग और आरआर कैट की टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे भी और उसपर काम करने का अवसर भी देंगे। इंडस्ट्री लीडर्स, डोमेन एक्सपर्ट और निवेशकों के साथ संपर्क करवाते हुए मेंटरशिप भी प्रदान करेंगे। तीसरा महत्वपूर्ण अंग बिजनेस एंड मार्केट स्ट्रेटजी का रहेगा, जिसमें फंडिंग, बिजनेस मॉडल, इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी, और स्केलिंग स्ट्रेटेजी के बारे में समझाया जाएगा। अंतिम चरण में सभी स्टार्टअप्स को अपने आइडिया और उत्पादों को डेमो देने और निवेशकों के समक्ष पिचिंग करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। सितंबर के महीने में फाइनल डेमो और ऑफलाइन सत्र आयोजित किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 4:00 am

लखनऊ में ज्वेलर्स से मकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी:15 लाख के जेवर और 7 लाख नकद लिए, व्यापारियों ने थाने का घेराव किया

लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स कारोबारी के साथ सस्ते मकान दिलाने के बहाने धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। साईं ज्वैलर्स के मालिक हंसराज विश्वकर्मा से एक युवक ने करीब 22 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपी युवक दुकान पर अक्सर आता-जाता था। उसने सेक्टर-के में सस्ते दाम पर मिल रहे मकान का झांसा दिया। मकान मालिक बताकर जौनपुर निवासी संत प्रकाश आर्य से फोन पर बात भी करवाई। इसके बाद अपनी बहन की गोद भराई का बहाना बनाकर दुकान से 95 ग्राम सोने और चांदी के जेवरात उधार ले गया। 22 लाख रुपए हड़प लिए आरोपी ने मकान के लिए संत प्रकाश के नाम पर 7 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। कुल मिलाकर उसने 22 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित व्यापारी कई बार आरोपी के घर गए, लेकिन उसके परिवार वाले टालते रहे। व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाने पहुंचे थाने में कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सोमवार को बड़ी संख्या में व्यापारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पहले आरोपी के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई थी। अब व्यापारियों की शिकायत पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 9:34 pm

लुधियाना इंटरैक्टिव सेशन में MP को मिले 15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव ने कहा- 20 हजार से अधिक रोजगार का होगा सृजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज लुधियाना में हुए इंटरैक्टिव सेशन, वन-टू-वन चर्चा और संवाद सत्रों में यहां के उद्योगपतियों से 15 हजार 606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 20 हजार से अधिक रोजगार का सृजन होगा। हमने लुधियाना और पंजाब के ...

वेब दुनिया 7 Jul 2025 9:27 pm

विधायक का कैंप कार्यालय शुरू:मिल्कीपुर व्यापार भवन में खोला दफ्तर, जनता की समस्याएं सुनेंगे विधायक चंद्रभानु

जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक चंद्रभानु पासवान ने जनता की सुविधा के लिए रायबरेली-अयोध्या हाईवे के समीप व्यापार भवन में अपने कैंप कार्यालय की स्थापना की है। इस कार्यालय का गृह प्रवेश समारोह 7 जुलाई 2025 को धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमें वैदिक मंत्रों के साथ हवन-पूजन और सुंदरकांड का पाठ किया गया। समारोह में विधायक चंद्रभानु पासवान और उनकी पत्नी, जिला पंचायत सदस्य कंचन पासवान, ने सक्रिय भागीदारी की। गृह प्रवेश समारोह में वैदिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया। हवन-पूजन के साथ सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा कि यह कार्यालय जनता की समस्याओं के त्वरित और समयबद्ध समाधान के लिए स्थापित किया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और उनकी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करना है। यह कैंप कार्यालय रायबरेली-अयोध्या हाईवे के किनारे स्थित है, जो तहसील मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर है। इसकी रणनीतिक स्थिति के कारण क्षेत्र के लोग आसानी से विधायक तक अपनी समस्याएं पहुंचा सकेंगे। पहले लोगों को विधायक से मिलने के लिए उनके पैतृक गांव रुदौली के परसौली तक जाना पड़ता था, जो कई लोगों के लिए असुविधाजनक था। विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा,हाईवे के किनारे कार्यालय होने से लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। हमारा लक्ष्य है कि जनता की हर समस्या का समाधान समय पर हो और उन्हें बार-बार दौड़ना न पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय में नियमित रूप से उनकी उपस्थिति सुनिश्चित होगी, ताकि क्षेत्रवासियों को सीधे उनसे संपर्क करने का अवसर मिले।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 9:16 pm

70% स्टार्टअप्स AI का कर रहे इस्तेमाल!:टियर-2 और 3 शहरों में विस्तार, क्रॉस-बॉर्डर ग्रोथ पर फोकस

भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में नए युग की शुरुआत हो रही है। मेटा और एल्वारेज़ एंड मार्शल इंडिया की नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के लिए 100 भारतीय स्टार्टअप्स का सर्वे किया गया। स्टार्टअप्स के विकास के छह प्रमुख आधार सामने आए हैं। इनमें AI का उपयोग, क्रॉस-बॉर्डर विस्तार और ऑम्नीचैनल उपस्थिति शामिल हैं। साथ ही टियर-2 और टियर-3 बाजारों में विस्तार, श्रेणी का विविधीकरण और क्रिएटर्स के नेतृत्व में ब्रांड निर्माण भी प्रमुख हैं। मेटा की वाइस प्रेसिडेंट संध्या देवनाथन ने कहा कि स्मार्ट सोच वाले स्टार्टअप्स ही आगे बढ़ेंगे। मेटा इन्हें AI-आधारित टूल्स उपलब्ध करवा रहा है। एल्वारेज़ एंड मार्शल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु बजाज ने बताया कि स्टार्टअप्स अब सिर्फ विकास नहीं, बल्कि टिकाऊ व्यवसाय बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। AI, टियर्ड विस्तार और ऑम्नीचैनल मॉडल अब भविष्य नहीं वर्तमान की जरूरत हैं। मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में ग्राहकों की क्रय शक्ति में वृद्धि हुई पिछले दशक में भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम ने तेज विकास किया है। शुरुआती फंडिंग बढ़ी है। डिजिटल विस्तार हुआ है। मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में ग्राहकों की क्रय शक्ति में वृद्धि हुई है। AI जैसी तकनीक स्टार्टअप और एमएसएमई के विकास को गति दे रही है। उन्होंने बताया- आज शुरुआती चरण के स्टार्टअप इनका उपयोग कितनी उत्तमता से कर रहे हैं, वह बहुत ख़ास है। एल्वारेज एंड मार्शल में हमने विकास के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर इनमें से कई उपक्रमों के साथ साझेदारी की है, फिर चाहे वह व्यवसाय मॉडल और रणनीति हो, कॉस्ट एफिशिएंसी, सप्लाई चेन हो या संगठन का डिजाइन। मेटा के साथ हमारी यह रिपोर्ट एक विकसित होता हुआ ब्लूप्रिंट दर्शाती है, जिससे भारत में स्टार्टअप अर्थव्यवस्था के अगले चरण को आकार मिलेगा। अकेले मार्केटिंग में 87% AI एडॉप्टर्स की ‘कॉस्ट पर एक्विजिशन’ (CPA) में 30% का सुधार हुआ इस रिपोर्ट के मुताबिक AI मार्केटर्स के लिए गेम-चेंजर बन रहा है। 70% से अधिक स्टार्टअप अपने बिजनेस ऑपरेशंस में AI को शामिल कर रहे हैं। अकेले मार्केटिंग में 87% AI एडॉप्टर्स की ‘कॉस्ट पर एक्विजिशन’ (CPA) में 30% का सुधार हुआ है। हेल्थकेयर, एडटेक और ब्यूटी जैसे क्षेत्र ग्राहक सेवा, पूर्वानुमान विश्लेषण और पर्सनलाइज़ेशन के लिए ऑटोमेशन एवं AI का उपयोग करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। कृष्णा हर्बल एंड आयुर्वेद के संस्थापक, श्रवण डागा ने कहा- हम इनोवेशन और एक्सपेरिमेंटस् में हमेशा सबसे आगे रहे हैं। जब मेटा ने एडवांटेज+ समाधान पेश किए, तब इसे सबसे पहले अपनाने वालों में से एक हम थे। हमने इन मॉडर्न टूल्स का उपयोग अपने मार्केटिंग अभियानों को अनुकूलित करने के लिए किया। हमें शानदार परिणाम मिले। एडवांटेज+ की मदद से कन्वर्जन में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई, ऐड-टारगेटिंग में सुधार हुआ और कैंपेन के बेहतर नतीजे प्राप्त हुए। ऑटोमेशन क्षमताओं के कारण हमारी टीम को अन्य महत्वपूर्ण पहलों पर ध्यान केंद्रित करने का समय मिला, जिससे हमारे व्यवसाय का और अधिक विकास संभव हो सका। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि 67% स्टार्टअप का मानना है कि आधुनिक ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन के बीच आते-जाते रहते हैं, इसलिए उन्होंने ऑम्नीचैनल मॉडल अपनाया। फैशन, होम और फिटनेस जैसी उच्च-संलग्नता वाली श्रेणियों में खोज आमतौर से डिजिटल विज्ञापनों, क्रिएटर द्वारा निर्मित रील्स या व्हाट्सएप संदेशों से शुरू होती है और फिजिकल रिटेल पर जाकर खत्म होती है। एफएस लाइफ (फेबलस्ट्रीट | पिंकफोर्ट | मार्च) की संस्थापक, आयुषी गुडवानी ने कहा- एक प्रभावी ऑम्नीचैनल व्यवसाय चलाने के लिए डिजिटल को प्राथमिक विज्ञापन चैनल के रूप में उपयोग करते हुए ऑनलाइन निवेश को वॉक-इन और ऑफलाइन कन्वर्जन के श्रेय दिया जाना आवश्यक है।”टियर 2 और 3 बाजारों में विस्तार की होड़ है। सर्वे में शामिल लगभग सभी स्टार्टअप मांग, डिजिटल पहुंच और आसान वितरण से प्रेरित होकर इन क्षेत्रों में विस्तार कर रहे हैं। सेवा देने वाले स्टार्टअप वॉट्सऐप, स्थानीय भाषा की सामग्री और क्षेत्रीय इन्फ्लुएंसर की मदद से उत्पाद वितरित करने वाले स्टार्टअप की तुलना में लगभग एक साल पहले इन बाजारों में प्रवेश कर रहे हैं। स्मिटेन के को-फाउंडर, स्वागत सारंगी ने कहा- भारत में अगले एक अरब ग्राहक अब केवल चलने का इंतजार नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो बहुत तेजी से दौड़ रहे हैं। टियर 2/3 बाजारों में केवल अपनी प्रस्तुतियों का प्रदर्शन करना ही नहीं, बल्कि सहानुभूति, पहुँच और विश्वास के साथ उन्हें दिखाना भी महत्वपूर्ण है। यहीं से ब्रांड की निष्ठा उत्पन्न होती है। AI-पॉवर्ड एडवांटेज+ ऐप कैंपेन की मदद से हमने ट्रायल कन्फ़र्मेशन जैसी डाउन-फ़नल ऐप इवेंट को ऑप्टिमाइज़ किया, जिससे नए यूज़र्स की वृद्धि हुई। इससे अपेक्षित व्यवसायिक परिणाम भी मिले। एडवांटेज+ ऐप कैंपेन अपनाने के साथ CAC में 20% सुधार दर्ज हुआ।” ग्लोबल होना अब केवल बड़ी कंपनियों के लिए आरक्षित नहीं है। इस सर्वे में सामने आया कि 52�स्टार्टअप क्रॉस-बॉर्डर विस्तार कर रहे हैं क्योंकि टोटल एड्रेसेबल मार्केट्स (टीएएम) में भारत में बने उत्पादों की वैश्विक मांग बढ़ रही है। निर्यात के सबसे मुख्य बाजारों में अमेरिका, यूएई और यूके उभरकर सामने आए हैं।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 9:01 pm

बठिंडा में निहंग के वेश में आए दो लुटेरे:व्यापारी से 20 लाख रुपए छीने, कार से स्कूटी को टक्कर मारकर गिराया

पंजाब के बठिंडा शहर में अमरीक सिंह रोड पर एक व्यापारी से निहंग के वेश में आए लुटेरों ने 20 लाख रुपए लूट लिए। घटना सोमवार को दिन में हुई। लुटेरे कैश लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार इमिग्रेशन का काम करने वाला व्यापारी अपनी दुकान से पैसे लेकर स्कूटी से घर जा रहा था। रास्ते में एक कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद निहंग के वेश में आए दो लुटेरे वहां पहुंचे। उन्होंने व्यापारी से पैसों से भरा बैग छीन लिया और कार में भागने में सफल रहे। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस पीड़ित व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इस घटना से शहर के व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 7:16 pm

झज्जर पहुंचे रेलवे के डीआरएम:स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा, व्यापारियों ने की नई गाड़ी चलाने की मांग

झज्जर में सोमवार को रेलवे के डीआरएम पुष्पेंद्र रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने झज्जर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। रेलवे विभाग की ओर से स्टेशन पर 20 लाख की लागत से पौधों की नर्सरी बनाई गई थी, जिसे उखाड़ दिया गया। जब मीडिया ने उनसे यह सवाल पूछा तो वे सही से जवाब नहीं दे पाए और कहा कि जरूरत पड़ी तो फिर से नर्सरी तैयार कर दी जाएगी। बता दें कि, झज्जर रेलवे स्टेशन पर पूर्व में करीब बीस लाख रूपए की लागत से बनाई पौधों की नर्सरी को उखाड़ दिया गया था। इस पर डीआरएम डीआरएम पुष्पेंद्र ने कहा कि इस मामले को चेक किया जाएगा। इस दौरान हरियाणा व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष राकेश अरोड़ा के नेतृत्व में उनसे मिलने पहुंचा और झज्जर में कई नई रेल गाड़ियां चलाए जाने की मांग की। व्यापारियों की मांग पर डीआरएम ने सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने की बात कही है। रेवेन्यू न आने के कारण बंद हुआ रिजर्वेशन सेंटर उन्होंने यहां झज्जर से खाटूश्याम के लिए कुछ समय चलने वाली रेलगाड़ी को नियमित रूप से चलने का आश्वासन भी दिया। रेलवे रिजर्वेशन काउंटर शुरू करने को लेकर डीआरएम ने इतना ही कहा कि इसके लिए जरूरी सवारियां होनी जरूरी होती है। लेकिन पूर्व में रिजर्वेशन सेंटर को इसीलिए बंद किया गया था, क्योंकि यहां से रेवेन्यू नहीं आ रहा था। झज्जर-फरूखनगर रेल लाइन का चल रहा सर्वे झज्जर-फरूखनगर रेल लाइन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने इतना कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, वह जांच कराए जाने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। झज्जर-रेवाड़ी-रोहतक रेलमार्ग को दोहरीकरण करने के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि सर्वे चल रहा है और जल्द ही सार्थक परिणाम सभी के सामने होंगे। उन्होंने यहां के लोगों की कई रेल परियोजनाओं की मांग पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग चाहते है कि उनके घर के सामने ही रेलगाड़ी आकर खड़ी हो, लेकिन ऐसा कतई संभव नहीं है।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 7:13 pm

Share Market : अमेरिकी शुल्क से निवेशक सतर्क, Sensex और Nifty स्थिर रुख के साथ हुए बंद

Share Market Update News : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी सोमवार को लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच अमेरिकी शुल्क ...

ज़ी न्यूज़ 7 Jul 2025 6:32 pm

इंदौर में 11 जुलाई को 'मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव':सरकार शहरी विकास में रियल एस्टेट को बनाएगी भागीदार; जुटेंगे बिल्डर्स और पॉलिसी मेकर्स

मध्यप्रदेश सरकार अब रियल एस्टेट सेक्टर को शहरी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने जा रही है। इसके लिए 11 जुलाई को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 'मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव' का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की थीम है- नेक्स्ट होराइजन: बिल्डिंग सिटीज ऑफ टुमारो। कॉन्क्लेव का मकसद शहरी इलाकों में निवेश बढ़ाना और भविष्य के शहरों की रूपरेखा तय करना है। आयोजन से पहले मुख्य सचिव अनुराग जैन रियल एस्टेट कारोबारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। सरकार नए मॉडल पर काम कर रही प्रदेश में शहरों का तेजी से विस्तार हो रहा है, खासकर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों में।यहां सस्ती जमीन, कुशल श्रमिक और निवेश के अनुकूल नीतियां मौजूद हैं।प्रधानमंत्री गति-शक्ति, स्मार्ट सिटी और अमृत 2.0 जैसी योजनाएं इस विकास को और तेज़ कर रही हैं। प्रदेश की लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी बेहतर है, जिससे यहां नया शहरी इकोसिस्टम तैयार करने की संभावनाएं बढ़ रही हैं। इन क्षेत्रों में होगा निवेश पर फोकस कॉन्क्लेव में शहरी विकास से जुड़े इन अहम सेक्टरों पर फोकस रहेगा। प्रमुख परियोजनाएं जो कॉन्क्लेव में रहेंगी चर्चा में। सरकार को भरोसा है कि इस कॉन्क्लेव से रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और शहरी विकास में निजी कंपनियां भी सक्रिय भागीदार बनेंगी।सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल को बढ़ावा दे रही है और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से करार की तैयारी चल रही है। सरकार का मानना है कि यह कॉन्क्लेव सिर्फ सड़कों और भवनों की बात नहीं करेगा, बल्कि डिजिटल, सामाजिक और आर्थिक विकास को भी आगे बढ़ाएगा।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 4:57 pm

बैतूल में उद्यमियों को ZED सर्टिफिकेशन और स्टार्टअप पर वर्कशॉप:एक्सपर्ट्स ने दी योजनाओं की जानकारी, 8 करोड़ का निवेश मिला

बैतूल में सोमवार को लघु उद्योगों के विस्तार और गुणवत्ता सुधार को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश की नोडल एजेंसी लघु उद्योग निगम और लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम बीआरसी क्लब, ग्रीन सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहन नागर ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि लघु, कुटीर और गृह उद्योग देश की आर्थिक मजबूती में अहम भूमिका निभाते हैं। अंग्रेजों के आगमन से पहले भारत का वैश्विक अर्थव्यवस्था में 30% योगदान था, जो शोषण के कारण 5% रह गया। ZED सर्टिफिकेशन, IPR, LEAN प्रबंधन जैसे विषयों पर दी जानकारी वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने उद्यमियों को LEAN मैनेजमेंट, ZED सर्टिफिकेशन, MSME नीति और बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र की तृप्ति पाटिल ने बताया कि यह कार्यशाला RAMP योजना के तहत आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य उद्योगों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करना है। स्टार्टअप अभियान में 8 करोड़ से अधिक निवेशसीईओ अक्षत जैन ने जानकारी दी कि जिले में एसएचजी के माध्यम से स्टार्टअप अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसमें अब तक 8 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन विशेष रूप से मौजूद रहे। सुधाकर पवार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उद्योगों के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं चला रही हैं। उद्यमियों को इन योजनाओं का लाभ लेकर अपने उद्योगों को आगे बढ़ाना चाहिए।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 4:49 pm

फतेहाबाद में युवक ने निगली चूहे मार दवाई:सुसाइड का किया प्रयास; कपड़ा व्यापारी से फाइनेंस पर पैसे लेने का विवाद

फतेहाबाद के माजरा रोड निवासी युवक ने कपड़ा कारोबारी से फाइनेंस के पैसों के लेनदेन के मामले को लेकर चूहे मारने वाली गोलियां गटक ली। बर्तनों की दुकान पर काम करने वाले युवक का आरोप है कि कारोबारी ने पहले तो उससे अभद्र व्यवहार किया और फिर हाथापाई की। इसी से आहत होकर उसने चूहे मारने की गोलियां निगल लीं। युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें कारोबारी पर आरोप लगाए गए हैं। परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने समय रहते उसका इलाज किया। फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई गई है। पांच हजार के बदले चुका दिए 5700 रुपए माजरा रोड निवासी युवक बलदेव ने बताया कि उसने एक कपड़ा कारोबारी से दवाई लाने के लिए फाइनेंस पर पांच हजार रुपए लिए थे। उसने इन पांच हजार के बदले 5700 रुपए चुका दिए। इसके बाद उससे 10 हजार रुपए और लिए। फिर कारोबारी उसको कहता रहा कि तेरे रोज के एक हजार रुपए लगेंगे। उसने 10 हजार रुपए के 25 हजार रुपए बना दिए। सोमवार को उक्त कारोबारी ने उसके पास दुकान पर आकर अभद्र व्यवहार किया। गाली-गलौच करते हुए थप्पड़ मार दिया। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने गोलियां खा लीं। युवक बोला-काफी परेशान करता रहा युवक ने बताया कि आरोपी कपड़ा कारोबारी उसको पैसों के लिए दिन में कई-कई बार कॉल करता रहता था। उसको काफी परेशान किया गया। सबके सामने बेइज्जत करने का भी प्रयास किया गया। इसी कारण उसने सुसाइड नोट लिखकर गोलियां खा ली। सुसाइड नोट में उसने इसी कारोबारी द्वारा रुपए के लिए परेशान करने का जिक्र किया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई अस्पताल प्रशासन की ओर से मामले की सूचना शहर थाना पुलिस को दी गई है। सूचना पाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 4:37 pm

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सस्पेंस बरकरार, निवेशकों ने खींचे हाथ; सपाट बंद हुए शेयर बाजार

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुए क्योंकि निवेशकों ने भारत-अमेरिका अंतरिम ट्रेड डील को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच सतर्क रुख अपनाया.वैश्विक संकेतों और डॉलर की मजबूती के कारण भी बाजार की चाल सीमित रही.

ज़ी न्यूज़ 7 Jul 2025 4:28 pm

भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, एफएमसीजी शेयरों में हुई खरीदारी

मुंबई, 7 जुलाई . भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 9.61 अंक की मामूली बढ़त के साथ 83,442.50 और निफ्टी 0.30 अंक की तेजी के साथ 25,461.30 पर बंद हुआ. दिन के दौरान बाजार में सपाट कारोबार हुआ, लेकिन एफएमसीजी शेयरों में जोरदार तेजी देखने ... Read more

डेली किरण 7 Jul 2025 4:10 pm

फाजिल्का में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया विरोध:कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, विधायक बोले-डीजीपी को पहले ही दी थी सूचना

फाजिल्का के अबोहर में व्यापारी संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। अबोहर व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश सतीजा के आह्वान पर बाजार नंबर 11-12, 9 नंबर, सदर बाजार और सरकुलर रोड की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। इस दौरान डीआईजी हरमन वीर गिल मृतक कारोबारी के परिवार से मिले। घटना से शहर के दुकानदारों में भय का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि बड़े शोरूम के मालिक, जिनका उच्च अधिकारियों से संपर्क था, उनकी रेकी कर हत्या कर दी गई। संजय वर्मा के बड़े भाई जगत वर्मा चंडीगढ़ से अबोहर पहुंच गए हैं। दो बेटियां जयपुर में विवाहित जानकारी के अनुसार जगत वर्मा इस समय चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में सैल की कमी के कारण उपचाराधीन हैं। मृतक संजय वर्मा की पत्नी और बेटा अबोहर में हैं, जबकि उनकी दो बेटियां जयपुर में विवाहित हैं। विधायक ने जताया दुख अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा था। विधायक ने कहा कि वे शहर पहुंचकर वर्मा परिवार से मिलेंगे। जानें क्या है मामला अबोहर में फैशन डिजाइनर और बड़े कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उनके शोरूम न्यू वियरवेल के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश एक बाइक छीनकर भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है। संजय वर्मा अपनी आई-20 कार से शोरूम के बाहर आए थे। 3 हमलावर पंजाब नंबर की लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक पर आए थे। बाइक पर बैठे हुए पहले ही वह संजय के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही संजय कार से उतरे तो उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। संजय वर्मा को कई गोलियां लगीं।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 3:40 pm

एफ एंड ओ में छोटे निवेशकों की लूट पर चुप क्यों रही सेबी : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा “हर मामले में साफ दिख रहा है-मोदी सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है, और आम निवेशकों को बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है

देशबन्धु 7 Jul 2025 2:37 pm

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर की साइबर ठगी:निवेश के नाम पर 50 लाख रुपए हड़पे, महिला ने बनाया शिकार

हापुड़ में पिलखुआ में एक व्यक्ति के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 50 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। छीपीवाड़ा निवासी संजीव कुमार सैनी से मार्च 2025 में अंजलि शर्मा नाम की महिला ने इंस्टाग्राम पर संपर्क किया। दोस्ती के बाद व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई। अंजलि ने खुद को जलोरा पोर्टल नाम की वित्तीय निवेश कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने फर्जी डैशबोर्ड और रिटर्न स्टेटमेंट दिखाकर संजीव का विश्वास जीता। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया अंजलि ने अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई आईडी से पैसे मंगवाए। संजीव ने 28 अप्रैल से 22 मई 2025 के बीच 46 लाख रुपए निवेश किए। इसके अलावा 6 लाख रुपए अतिरिक्त जमा भी कराए गए। जब संजीव ने पैसे वापस मांगे तो अंजलि ने कर और प्लेटफॉर्म शुल्क के बहाने और पैसे मांगे। बाद में अंतरराष्ट्रीय बैंक खाते का हवाला देकर अतिरिक्त भुगतान की मांग की गई। टेलीग्राम के जरिए भी संपर्क कर पैसे मांगे गए। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक हापुड़ को शिकायत पत्र सौंपा है। इसमें अंजलि शर्मा और जलोरा पोर्टल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 1:31 pm

भारत के ऑफिस रियल एस्टेट मार्केट में 2025 की पहली छमाही में मजबूत वृद्धि दर्ज : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 7 जुलाई . भारत के ऑफिस रियल एस्टेट मार्केट में लगातार मजबूत वृद्धि देखी जा रही है. अप्रैल-जून तिमाही में टॉप आठ शहरों में ग्रॉस लीजिंग वॉल्यूम 21.4 मिलियन वर्ग फीट (एमएसएफ) तक पहुंच गया, जो तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट में कहा ... Read more

डेली किरण 7 Jul 2025 12:09 pm

अमेरिका, जापान और हांगकांग का भारतीय रियल एस्टेट में दूसरी तिमाही के विदेशी निवेश में 89 प्रतिशत का योगदान

नई दिल्ली, 7 जुलाई . भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर को इस वर्ष अप्रैल-जून अवधि में 1.80 बिलियन डॉलर का संस्थागत निवेश प्राप्त हुआ, जिसमें अमेरिका, जापान और हांगकांग के निवेशकों ने विदेशी निवेश में लगभग 89 प्रतिशत का योगदान दिया. यह जानकारी सोमवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई. वेस्टियन रिपोर्ट में कहा गया ... Read more

डेली किरण 7 Jul 2025 11:24 am

भारत सहित कई देशों के साथ व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी टैरिफ अब 1 अगस्त से होंगे लागू

नई दिल्ली/वाशिंगटन, 7 जुलाई . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के देश-विशिष्ट टैरिफ अब 1 अगस्त से प्रभावी होने वाले हैं, जो भारत सहित कई देशों के साथ व्यापार वार्ता के तेज होने के बीच एक अस्थायी राहत प्रदान करते हैं. इससे पहले, अमेरिकी टैरिफ 9 जुलाई से प्रभावी होने वाले थे. अमेरिका के वाणिज्य सचिव ... Read more

डेली किरण 7 Jul 2025 11:09 am

Share bazaar: अमेरिका भारत व्यापार समझौते की चिंताओं के बीच बाजार में रहा उतार चढ़ाव का रुख, Sensex 171 और Nifty 54 अंक गिरा

Share bazaar News: एशियाई बाजारों (Asian markets) में कमजोर रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौते ...

वेब दुनिया 7 Jul 2025 11:06 am

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार

मुंबई, 7 जुलाई . मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को मामूली गिरावट के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में मेटल, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली देखी गई. सुबह करीब 9.28 बजे, सेंसेक्स 75.59 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,357.30 पर कारोबार कर रहा ... Read more

डेली किरण 7 Jul 2025 9:49 am

महाकाल मंदिर के पुजारी की मांस विक्रेताओं से अपील:कहा-श्रावण माह में श्रद्धालुओं की भावनाओं का रखें ख्याल, दुकानों को ढंककर करें व्यापार

श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। इस माह में देशभर से लाखों भक्त और कांवड़िए श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन आते हैं। ऐसे में महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने मुस्लिम समुदाय से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि मंदिर मार्ग पर स्थित मांस की दुकानों को श्रावण-भादो महीने में ढंककर संचालित करें। इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होंगी। पंडित शर्मा ने बताया कि कई किलोमीटर पैदल चलकर कांवड़िए जल लेकर आते हैं। मंदिर मार्ग पर खुले में मांस का विक्रय होने से उनकी पवित्रता भंग होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानें बंद करने की मांग नहीं है, बल्कि एक माह के लिए स्टॉल को अंदर रखने का सुझाव है। बाबा महाकाल की शोभायात्रा भी निकलेगी पुजारी ने शहर में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच भाईचारे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जैसे मोहर्रम के जुलूस का सम्मान किया जाता है, वैसे ही श्रावण माह में कांवड़ियों की पवित्रता का ध्यान रखा जाए। श्रावण माह के दौरान प्रत्येक सोमवार को बाबा महाकाल की शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 7:48 am

आज लुधियाना में रोड शो करेंगे सीएम यादव:टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, आईटी सेक्टर के निवेशकों से मिलेंगे

मप्र में रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव आज लुधियाना में रोड शो करेंगे। सीएम देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों में शुमार लुधियाना में टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों से चर्चा कर मप्र में निवेश करने आमंत्रित करेंगे। बैंगलुरू और सूरत में कर चुके रोड शोमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इससे पहले बेंगलुरु और सूरत में रोड शो कर चुके हैं। आज वे मध्यप्रदेश के निवेश संवादों की तीसरी कड़ी के रूप में लुधियाना में उद्योगपतियों और निवेशकों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव करेंगे इंडस्ट्री विजिट्समुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लुधियाना स्थित वर्धमान टेक्सटाइल और दीपक फास्टनर जैसे प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री उद्योगों की कार्य संस्कृति और नवाचार क्षमताओं को जानने के साथ मध्यप्रदेश में व्यावहारिक सहयोग के रास्ते भी तलाशेंगे। वन टू वन मीटिंग करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव लुधियाना के प्रमुख उद्यमियों और औद्योगिक समूहों के पदाधिकारियों के साथ व्यक्तिगत बैठकों में भी भाग लेंगे। इन संवादों में उद्योग प्रतिनिधियों से संभावित निवेश प्रस्तावों, साझेदारी के क्षेत्रों और आवश्यक सरकारी सहयोग जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। इन बैठकों का उद्देश्य व्यावहारिक और परिणाममूलक संवाद के माध्यम से दीर्घकालिक औद्योगिक सहयोग को मजबूत करना है। इंटरएक्टिव सेशन– इन्वेस्टमेंट अपॉच्र्युनिटीज इन एमपी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एक विशेष सत्र में लुधियाना के उद्योगपतियों को राज्य की नवीन औद्योगिक नीति, निवेश को प्रोत्साहन देने वाली योजनाओं, पीएम मित्र पार्क, टेक्सटाइल ओडीओपी, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स और लॉजिस्टिक्स-सक्षम क्लस्टर्स की जानकारी देंगे। यह इंटरएक्टिव सेशन संभावित निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य की गहराई से समझ का अवसर होगा। दिन के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ट्राइडेंट ग्रुप के मुख्यालय में आयोजित हाई-टी इंटरएक्शन में भाग लेंगे। यह संवाद सहयोग, विस्तार और विश्वास की भावना को आगे बढ़ाने का मंच होगा, जिसमें कंपनी के नेतृत्व के साथ संभावित औद्योगिक निवेश और साझेदारी के पहलुओं पर चर्चा होगी।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 6:25 am

बाजारों में बढ़ते जाम से व्यापारी परेशान, 100 से ज्यादा पत्र​ लिखे.. अब सीएम से करेंगे शिकायत

बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर, उसकी कमांड ट्रैफिक पुलिस को देने पर चर्चा की महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और हरीश केडिया के मुताबिक जयपुर शहर के 50 बाजारों के व्यापारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से हर बाजार में करीब 10-10 कैमरे लगाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा है। यही नहीं इनकी कमांड ट्रैफिक पुलिस को सौंपने की बात कही गई है, ताकि सुरक्षा के साथ-साथ डीसीपी ट्रैफिक हर बाजार में जाम की स्थिति से भी रूबरू हो सके और जिस बाजार में भी ट्रैफिक दबाव बढ़े, उसका वैकल्पिक मार्ग तय किया जा सके। साथ ही बाजारों में एक घंटे की फ्री पार्किंग करवाने के लिए निगम प्रशासन को कहा गया है। सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए मेयर व निगम कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। व्यापारी बोले- ई-रिक्शा बढ़े, इससे लगता है जाम हाल ही में हुई महासंघ की बैठक में एकमत होकर व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इससे पहले मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने का निर्णय लिया। महासंघ के महासचिव सुरेश सैनी ने बताया कि वहीं ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या और सड़क पर अतिक्रमण होने से आए दिन यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। ई-रिक्शा की संख्या इतनी हो गई है कि बाजार में जाम लगा रहता है। इनकी संख्या तय करनी चाहिए। वहीं व्यापार बचाने के लिए बाजार में आने वाले ग्राहकों के लिए एक घंटे की फ्री पार्किंग होनी चाहिए। जयपुर | शहर के बाजारों में ना तो सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने कोई काम किया है। और ना ही पार्किंग के दबाव को कम करने की कोशिश की गई। यही नहीं, अतिक्रमण और अवैध हटवाड़ा पर भी कोई रोक नहीं लग पाई है, जबकि जयपुर के व्यापारी करीब 110 पत्र निगम प्रशासन, जेडीए, ट्रैफिक पुलिस, मेयर व क्षेत्रीय विधायकों को दे चुके हैं। मजबूरन व्यापारी अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पहुंचाएंगे। इसके लिए जयपुर व्यापार महासंघ के बैनर तले अगले सप्ताह व्यापारी मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 4:25 am

व्यापार के साथ खेल भावना को भी आगे बढ़ाएंगे : किशोर

रांची | बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआई) प्लेटिनम की बैठक रविवार को स्थानीय होटल में हुई। अध्यक्षता करते हुए बीसीआई प्लेटिनम के अध्यक्ष डॉ. सजीत कुमार ने कहा कि बीसीआई प्लेटिनम के सदस्यों के आपसी सहयोग से कारोबार में वृद्वि हो रही है। हमें अपने व्यापार के साथ एक आपसी संबंध को आगे बढ़ाना है। एक-दूसरे के सहयोग से ही अपने कारोबार को तेज गति प्रदान कर पाएंगे। बैठक में बीसीआई प्लेटिनम के सदस्यों के लिए 27 जुलाई को एक दिवसीय बैडमिंटन के आयोजन की घोषणा की गई। इसका आयोजन मोरहाबादी हातमा स्थित बैडमिंटन एकेडमी में होगा। मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि यदि हमें व्यापार को आगे बढ़ाना है तो नेटवर्किंग बेहद जरूरी है।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 4:00 am

मोबाइल रिचार्ज नहीं करने पर व्यापारी से मारपीट की

बालोद| ग्राम सांकरी में मोबाइल रिचार्ज नहीं करने पर व्यापारी से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार किशोर जैन ने जानकारी दी है कि 4 जुलाई को दुकान के बाहर विपिन शर्मा, चुम्‍मन साहू के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान रात 9.40 बजे खिलेश्‍वर कंवर दुकान में आकर मोबाइल नंबर में रिचार्ज कराने कहा। देरी होने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद सड़क किनारे पड़े शराब की बोतल से गाल, आंख के पास मारा। जिससे चोट लगी है। गुंडरदेही थाने में खिलेश्वर के खिलाफ धारा 115(2), 118(2), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 4:00 am

लखनऊ इंदिरानगर व्यापारी एसोसिएशन ने किया वृक्षारोपण:सभी ने एक-एक पौधा लगाने का लिया संकल्प, आकाश बोले-जल और वृक्ष है तो जीवन है

लखनऊ में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर इकाई द्वारा मयूर विहार पार्क में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा नगर महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी और व्यापारी राकेश चंद्र गुप्ता मौजूद रहे । व्यापारियों ने बड़ी संख्या में टिकोमा के पौधे लगाने के बाद पार्क में श्रमदान किया गया। समाज सेवी राकेश चंद्र गुप्ता ने बताया पारंपरिक रूप से, टिकोमा की पत्तियों और छाल का उपयोग बुखार, सूजन और पाचन संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। हमारे पेड़ पौधों में औषधि का भंडार है। आवश्यकता है कि हम लोग पारंपरिक औषधियों को पहचान कर उसे लगाएं और लाभ उठाएं। पारंपरिक औषधि हमारे लिए बेहद लाभदायक है। इंदिरा नगर के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कहा वृक्षारोपण करने से वातावरण सकारात्मक होता है और मानव जीवन को ऑक्सीजन के साथ-साथ अनेक लाभ मिलते हैं। वातावरण सकारात्मक बनाए रखने के लिए पौधों की आवश्यकता बेहद जरूरी है। दिन प्रतिदिन एयर कंडीशन की बढ़ती हुई संख्या और वाहनों का अधिक इस्तेमाल से वातावरण पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जो की स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है । इंदिरा नगर सचिव शरद मल्होत्रा ने बताया कि विगत वर्ष 11 हजार पौधे लगाए थे। इस वर्ष भी हमारा लक्ष्य है की इससे अधिक पौधे लगाए जाएं। समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने नाम से एक पेड़ जरूर लगाए और उसकी पूरी तरीके से देखभाल करे। इस अवसर पर प्रीतम गुप्ता, मुंशी पुलिया इकाई के अध्यक्ष अविनाश जायसवाल,इंदिरा नगर सुगामऊ इकाई के अध्यक्ष यशपाल सिंह , उप सचिव आशुतोष अवधवाल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 10:44 pm

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

भारत ने अमेरिका के साथ प्रस्तावित अंतरिम व्यापार समझौते के लिए कृषि और डेयरी जैसे क्षेत्रों में प्रमुख मुद्दों पर अपनी सीमाएं तय कर दी हैं, इसलिए अब सौदे को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी वॉशिंगटन के हाथ में है। सूत्रों ने बताया कि अगर मुद्दे सुलझ ...

वेब दुनिया 6 Jul 2025 10:21 pm

कानपुर देहात में सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा:मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, नकदी और जेवर बरामद; तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

कानपुर देहात के भोगनीपुर में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 3 जुलाई की रात अमरौधा निवासी व्यापारी सोमनाथ गुप्ता से लूट की घटना हुई थी। इस मामले में थाना भोगनीपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी। 5 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। दो आरोपी कालपी से अमरौधा की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने उदईपुर पानी टंकी के पास घेराबंदी की। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें कांस्टेबल संजय कुमार के हाथ में गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पैर में गोली मारी। घायल आरोपियों की पहचान अमरौधा निवासी योगेश गुप्ता उर्फ भोला और हर्षित गौतम उर्फ राज के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से 2 तमंचे और 3 कारतूस बरामद किए। साथ ही 2.37 लाख रुपए नकद और 750 ग्राम चांदी के आभूषण भी मिले। आधार कार्ड और पासबुक भी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि लूट का कुछ माल कालपी के मिर्जा मंडी निवासी अजय कोष्टा को बेचा गया था। पुलिस ने उसे भी 850 ग्राम चांदी के जेवरों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 8:18 pm

शेयर बाजार का सबसे बड़ा खेल! जेन स्ट्रीट घोटाले के बाद डेरिवेटिव मार्केट पर उठे सवाल, क्या होगी SEBI की अगली चाल?

भारतीय शेयर बाजार में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसने ना सिर्फ हजारों करोड़ के मुनाफे की परतें खोली हैं, बल्कि पूरे डेरिवेटिव ट्रेडिंग सिस्टम की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

ज़ी न्यूज़ 6 Jul 2025 7:29 pm

धार्मिक पहचान छिपाकर व्यापार पर आचार्य प्रमोद सख्त:संभल में बोले- सभी धर्मों को व्यापार की आजादी, लेकिन सही पहचान बताना जरूरी

संभल। उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक पहचान छिपाकर व्यापार करने के मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है। सरकार का कहना है कि किसी भी धर्म के व्यक्ति को व्यापार करने से नहीं रोका गया है। हालांकि, व्यापारी को अपनी सही पहचान बतानी आवश्यक है। श्रीकल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने संभल की चंदौसी में इस विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों की अपनी विशिष्ट पूजा पद्धति और कर्मकांड हैं। उनके अनुसार, पोशाक और भाषा अलग होने के बावजूद सभी धर्मों की नींव सत्य पर आधारित है। सरकार का स्पष्ट मत है कि जिस तरह स्कूल, अस्पताल या राजनीति में परिचय देना जरूरी है, उसी तरह व्यापार में भी सही पहचान आवश्यक है। कोई भी मुस्लिम व्यापारी जलेबी की दुकान चला सकता है या फल बेच सकता है, इस पर कोई रोक नहीं है। आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने भारत की सनातन संस्कृति पर हुए ऐतिहासिक हमलों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि भारत की लगभग 1000 वर्षों की गुलामी में से करीब 700-800 वर्ष मुगल शासन के रहे। भारत सनातन राष्ट्र है, जब तक भारत है तब तक सनातन है। सनातन ना मिटा है ना ही मिटेगा। इतिहास में दर्ज है, मुगलकाल में मथुरा, अयोध्या, संभल, पानीमत सहित तमाम स्थानों पर हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा गया, हिंदुओं की आस्था पर प्रहार किया गया। यह तथ्य आइने अकबरी और बाबरनामा जैसे ऐतिहासिक दस्तावेजों में दर्ज है। उन्होंने कहा कि संभल की विवादित जामा मस्जिद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि न्यायालय के निर्णय का सभी को सम्मान करना होगा।

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 5:42 pm

छाता में व्यापारी की दुकान का ताला तोड़ा:बड़े भाई समेत कई लोगों ने की वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मथुरा के छाता कस्बे में एक व्यापारी की दुकान का ताला तोड़ने का मामला सामने आया है। मखनगंज छाता निवासी राज नारायण वाष्णेय की जनरल स्टोर और लेडीज श्रृंगार की दुकान का ताला उनके बड़े भाई लक्ष्मी नारायण और अन्य लोगों ने तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार छाता कस्बे के रहने वाले राजनारायण का अपने भाई से विवाह चल रहा है विवाद के कारण राज नारायण के भाई ने दुकान पर लगे ताला तोड़ने का प्रयास किया यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। घटना उस समय हुई जब राज नारायण अपनी पुत्री को आयुर्वेदिक दवा दिलाने संस्कृति अस्पताल गए थे। वापस लौटते समय उन्हें दुकान के ताला तोड़े जाने की सूचना मिली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने तुरंत पुलिस आपातकालीन नंबर 112 पर घटना की सूचना दी। साथ ही थाना छाता में अपने बड़े भाई के खिलाफ शिकायती पत्र भी दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों में आपसी विवाद है विवाद के चलते एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं हालांकि एक भाई ने ताला तोड़ने का आरोप लगाते हुए अपने भाई के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है इस मामले को लेकर जांच की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 5:17 pm

व्यापारियों से आर्डर पर सोना लेकर चुराने का मामला:पुलिस ने वेस्ट बंगाल से 2 आरोपियों को पकड़ा, 7 दिन के रिमांड पर लिया

जोधपुर की सदर बाजार थाना पुलिस ने ज्वैलरी बनाने के नाम पर व्यापारियों से सोना लेकर भागे दो बंगाली कारीगरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यापारियों को विश्वास में लेकर सोना ले लेते थे। इनकी तलाश में पुलिस टीम दो बार पश्चिम बंगाल भी गई लेकिन गिरफ्त में नहीं आए थे। 5 जुलाई को आरोपियों के सरेंडर करने की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक सप्ताह का रिमांड लिया गया है। वहीं सोना-चांदी के आभूषण बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि 7 अप्रैल को प्रार्थी प्रकाश सोनी सहित अन्य 13 व्यापारियों ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि NS ज्वैलर्स घोड़े का चौक के मालिक शेख शमीम बादशाह और उसका जुड़वां भाई शेख नसीम बादशाह 2022 से गंगा सदन घोड़े का चौक स्थित दुकान में सोने के आभूषण बनाने का काम करते थे। वे करीब 80 तोला सोना, 9 किलो से ज्यादा चांदी और 28 लाख रुपए लेकर 6 अप्रैल की रात फरार हो गए। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस पर सदर बाजार थाना अधिकारी मानक राम के नेतृत्व में टीम ने आरोपी शेख समीम बादशाह और उसके भाई नसीम बादशाह पुत्र शेख अनवर हुसैन मुसलमान निवासी घोल ताजपुर पोस्ट रामपुर पुलिस थाना आरामबाग जिला हुगली पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया। आरोपी कम खर्चे पर काम करने का लालच देकर और विश्वास जीतकर दुकानदारों से सोना और चांदी लिए थे। इसके बाद ऑर्डर बनाने की बजाय माल लेकर फरार हो गए।

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 5:00 pm

दिल्ली : खिलौना व्यापारियों को टॉय पॉलिसी की उम्मीद, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया आश्वासन

नई दिल्ली, 6 जुलाई . दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में टॉय एग्जीबिशन का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने प्रदर्शनी का बारीकी से निरीक्षण किया और यहां आए एक्जीबिटर्स को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि एक दिन विदेशों में भारत निर्मित ... Read more

डेली किरण 6 Jul 2025 4:49 pm

हिसार में भैंस खरीदकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार:खुद को बताया व्यापारी, 44 भैंसें लेकर भागे; पहले दो आरोपी पकड़े जा चुके

हिसार के हांसी में भैंसों की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जींद जिले के गांव दिनोदा निवासी राजकुमार उर्फ राजा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि मामला गांव गुराना का है, जहां राजकुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्थानीय निवासी भूपेंद्र को अपना शिकार बनाया। आरोपियों ने खुद को भैंस व्यापारी बताकर भूपेंद्र से 44 भैंसें खरीदीं। इन भैंसों की कीमत लगभग 45 लाख रुपए थी। आरोपियों ने भुगतान का वादा किया। लेकिन पैसे नहीं दिए और भैंस लेकर फरार हो गए। दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। इससे पहले पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी अमित यशवर्धन के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर भेजा कोर्ट ने आरोपी राजकुमार को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस पूछताछ में धोखाधड़ी की रकम और भैंसों की बरामदगी पर ध्यान केंद्रित करेगी। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी जुटाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 4:01 pm

तांत्रिक ने दिल्ली के व्यापारी को बागपत बुलाकर मार डाला:शव गड्‌ढे में दफनाया, पुलिस ने 4 दिन बाद निकाला, 40 लाख के लिए की हत्या

बागपत में तांत्रिक ने 40 लाख रुपए के लिए दिल्ली के व्यापारी की हत्या कर दी। हत्या में उसके 3 साथी भी शामिल थे। उसने हत्या कर शव को गांव के एक सूखे तालाब में दफन कर दिया। व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने सच कबूल कर लिया। तांत्रिक की निशानदेही पर 4 दिन बाद तालाब से शव को खोदकर निकाल लिया गया। मृतक की पहचान राहुल गोयल (35) के रूप में हुई है। वहीं आरोपी की पहचान इंद्रपाल (40) के रूप में हुई है। 3 आरोपी अभी फरार है। मामला बड़ौत के डौला गांव का है। अब सिलसिलेवार जानिए पूरा घटनाक्रम राहुल गोयल दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते थे। घर में पत्नी कीर्ति (30), बेटी स्वीटी (2) और पिता रमेश (55) रहते हैं। राहुल दिल्ली में डेरी चलाने के अलावा ब्याज पर पैसे देने का भी काम करते थे। राहुल रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से 2 परसेंट पर पैसे लेकर 5 परसेंट पर लोगों को देते थे। राहुल ने तांत्रिक को भी ब्याज पर पैसे दिए थे। अपनी रकम लेने के लिए वह बड़ौत आए थे। यहां उनकी हत्या कर दी गई। 6 साल पहले तांत्रिक से हुई मुलाकातराहुल की पत्नी कीर्ति ने बताया- 6 साल पहले पति की मुलाकात तांत्रिक इंद्रपाल से दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई थी। इंद्रपाल यहां नियमित रूप से अपना 'दरबार' लगाता था। यहां वह सड़क के किनारे लोगों के हाथ देखकर उनका भविष्य बताता था। एक दिन अचानक राहुल उसके पास आकर रुका। तांत्रिक को अपना हाथ दिखाया। राहुल ने उससे पूछा कि मैं नया व्यापार करने वाला हूं, कैसा चलेगा। इस पर तांत्रिक ने कहा कि आपके नसीब मैं बहुत पैसा है। आप बहुत आगे जाओगे। इसके बाद राहुल उस तांत्रिक से अक्सर मिलने लगे। राहुल का काम भी अच्छा चल रहा था। इसलिए उनको तांत्रिक की बातों पर विश्वास होने लगा। अक्सर वो उससे अपने व्यापार के बारे में चर्चा करते रहते। तांत्रिक ने 5 साल पहले लिए थे पैसेकीर्ति ने बताया- तांत्रिक ने राहुल का विश्वास जीत लिया। उसने राहुल से कहा कि आप मुझे 2 परसेंट पर पैसे दो। फिर मैं और आप मिलकर 5 परसेंट पर लोगों को ब्याज पर देकर दोनों नफा कमाएंगे। एक दिन राहुल ने तांत्रिक को कुछ पैसे दिए तो उसने कुछ दिन बात वापस कर दिए। फिर राहुल को उसके ऊपर विश्वास हो गया। इसके बाद उसने धीरे-धीरे राहुल से 40 लाख रुपए ले लिए। फिर अपने गांव डौला भाग गया। राहुल जब भी पैसे के लिए फोन करता, तो वो बहाने बनाता। पैसे देने में आनाकानी करता था। 2 जुलाई को गांव बुलायाकीर्ति ने बताया- तांत्रिक ने राहुल को 2 जुलाई को गांव बुलाया और कहा कि यहीं पैसे दे दूंगा। 1 जुलाई को राहुल दिल्ली से चले। 2 जुलाई को वह बड़ौत के डौला पहुंचे। मेरी उनसे दो तारीख को आखिरी बार बात हुई थी। फिर उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जब उनसे बात नहीं हुई और वह वापस दिल्ली नहीं पहुंचे, तो तो हम लोग 4 जुलाई को दिल्ली से बड़ौत आ गए। यहां हमने पुलिस से शिकायत की। तांत्रिक के बारे में पूरी बात पुलिस से बताई। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन लोगों ने हत्या की बात कबूल कर ली। मेरे पति की हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई है। हत्या करने के लिए ही उन लोगों ने राहुल को यहां बुलाया। शिकायत के बाद पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार किया। 4 दिन राहुल का शव खोद कर निकाला गया। हमें न्याय चाहिए। वहीं, राहुल का शव मिलने के बाद आरोपी इंद्रपाल की पत्नी सुनीता और अन्य घरवाले रोने लगे। उनको इस पर यकीन नहीं हुआ कि इंद्रपाल इस तरह की जघन्य वारदात को अंजाम दे सकता है। गिरफ्तारी के बाद पत्नी सुनीता ने पति को निर्दोष बताया। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इंद्रपाल खुद को एक साधारण और सीधा-सादे व्यक्ति के रूप में पेश करता था। लेकिन, दिल्ली में वह तांत्रिक के रूप में दरबार लगाता था। अंधविश्वास फैलाकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने आरोपी इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। जांच के दौरान आरोपी इंद्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। ......................... ये खबर भी पढ़ें... यूपी में धर्मांतरण का मास्टरमाइंड 'झांगुर बाबा' अरेस्ट, इस्लाम कबूलने पर ब्राह्मण-ठाकुर लड़कियों को 16 लाख देता था; 100 करोड़ फंडिंग उत्तर प्रदेश ATS ने बलरामपुर से 50 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त जमालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा को गिरफ्तार कर एक बहुस्तरीय अवैध धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश किया है। बाबा के साथ नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ लखनऊ स्थित ATS थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 1:37 pm

जगराओं में व्यापारी की मौत में खुलासा:मोबाइल में मिला वीडियो, बोला- तीन लोगों ने नहीं लौटाए पैसे, इसलिए दे रहा हूं जान

लुधियाना के जगराओं में दशहरा कमेटी के पूर्व शहरी प्रधान एवं व्यापारी विक्रम शर्मा उर्फ विक्की की मौत के मामले में एक नया खुलाया हुआ है। विक्रम की मौत के बाद जब व्यापारी के परिजन उनका मोबाइल देख रहे थे तो मौत का राज सामने आया। विक्रम शर्मा उर्फ विक्की के मोबाइल में एक वीडियो मिला है। इस वीडियो में विक्रम ने कहा कि उसने सिधवां बेट एरिया के तीन लोगों को पैसे दिए थे। वे पैसे वापस नहीं कर रहे थे। इसी से दुखी होकर वह आत्महत्या कर रहा है। विदेश में रह रही बहन का इंतजार बता दें कि, शनिवार को विक्रम को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन इसे हार्ट अटैक समझते रहे। विक्रम की बहन विदेश में रहती है, इसलिए अंतिम संस्कार नहीं किया गया। शव को फ्रिज में रखवा दिया गया। इसी बीच विक्रम के बच्चे घर पर मोबाइल देख रहे थे। तभी उन्हें पिता की रिकॉर्ड की गई वीडियो मिली। वीडियो सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। वीडियो में विक्रम ने साफ कहा कि तीन लोगों से पैसे लेने हैं, जो पैसे नहीं दे रहे। इसी कारण वह जान दे रहा है। परिजनों ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग इसके बाद परिजनों ने थाना सिधवां बेट में शिकायत दी। रविवार को पुलिस ने जांच शुरू कर दी। विक्रम सिधवां बेट एरिया में दुकान चलाता था। वह दो बेटियों का पिता था। परिजनों ने आरोपियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 1:08 pm

इंटरएक्टिव सेशन में शामिल होंगे CM मोहन यादव, निवेश के लिए उद्योगपतियों से करेंगे संवाद

Chief Minister Dr. Mohan Yadav News : मध्यप्रदेश में निवेश के नए द्वार खोलने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में चल रही औद्योगिक संवाद श्रृंखला में प्रमुख इंटरएक्टिव सेशन लुधियाना में 7 जुलाई 2025 ...

वेब दुनिया 6 Jul 2025 12:46 pm

पिकअप से तिरपाल फटा, फिर चले लाठी-डंडे, VIDEO:2 व्यापारी के बीच मारपीट; महिलाएं भी पाइप-वाइपर लेकर झगड़े में कूदीं

डीग में वाटर सप्लाई का के काम में लगी पिकअप से एक दुकान का तिरपाल फट गया। इसके बाद दुकान मालिक और पिकअप ड्राइवर के बीच कहासुनी हो गई। बात वाटर सप्लायर तक पहुंची। विवाद इतना बढ़ा कि गली में ही दोनों पक्ष लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के साथ भिड़ गए। लड़ाई में पाइप-वाइपर लेकर महिलाएं भी कूद गई। घटना डीग जिले के सीकरी कस्बे के बाजार में शनिवार दोपहर 1 बजे हुई। भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। आज मारपीट का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को डिटेन किया है। किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पिकअप में अटका तिरपाल, फटने के बाद विवाद सीकरी थाना SHO मुकेश चेची ने बताया- सीकरी कस्बे के सीताराम मंदिर पुलिया के पास कपिल का वाटर प्लांट है। कपिल का ड्राइवर पिकअप से बाजार में वाटर कैन सप्लाई करता है। शनिवार दोपहर 1 बजे ड्राइवर मार्केट में पानी की सप्लाई कर रहा था। इस दौरान मेन बाजार में मुक्का मनिहार की दुकान का तिरपाल पिकअप में फंस गया। तिरपाल फटने के बाद ड्राइवर और मुक्का के बीच कहासुनी हो गई। ड्राइवर ने फोन कर घटना के बारे में कपिल को बताया। कपिल मौके पर पहुंचा। कपिल और मुक्का के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद कपिल अपने वाटर प्लांट पर आ गया। कुछ देर बाद मुक्का भी परिवार और परिचितों के साथ प्लांट पर पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से दोनों पक्ष भिड़ गए। महिलाएं भी पाइप-वाइपर लेकर झगड़े में कूद गई। दोनों व्यापारी घायल, एक अलवर रेफर मारपीट में कपिल बुरी तरह घायल हो गया। जिसे पहले सीकरी हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद उसे अलवर रेफर कर दिया गया। मुक्का मनिहारी भी घायल हुआ जिसका इलाज सीकरी अस्पताल में जारी है। इनपुट- उमेश बंसल, सीकरी, डीग

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 12:13 pm

नारनौल में चोरों ने दुकान को बनाया निशाना:शटर का ताला तोड़ा, 50 हजार रुपए नकद ले गए, व्यापारियों में रोष

हरियाणा के नारनौल में शहर के मुख्य बाजार में मानक चौक के पास चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया। यहां से चोर 50 हजार रुपए नकद तथा कुछ नोटों की मालाएं ले गए। वहीं चोर लाखों रुपए की अन्य मालाएं दुकान में ही छोड़ गए। मुख्य बाजार में हुई चोरी की इस घटना से दुकानदारों में रोष है। शहर के मानक चौक पर सुशील कुमार जैन ने एक कार्नर पर फूल मालाओं, नोटों की मालाओं, सजावट का सामान, पूजा का सामान व गोटे आदि की दुकान की हुई है। दुकान के दोनों ओर के रास्तों पर दो शटर लगे हुए हैं। एक मुख्य मार्ग तथा दूसरा गली की ओर लगा हुआ है। इस दुकान में चोरों ने गली की ओर जाने वाले शटर का ताला तोड़कर व शटर को ऊंचा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब एक चाय वाला दुकानदार वहां आया तब शटर टूटा देख दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर करीब साढ़े पांच बजे दुकानदार वहां पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा वहां पर छानबीन की। इस घटना के बाद अनिल कुमार जैन, पवन कुमार जैन, बदरी पेंट वाले, रविंद्र साबुन वाले ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में हुई चोरी की इस घटना से व्यापारियों में डर का माहौल है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं पुलिस की निष्क्रियता दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को यहां पर सुरक्षा के इंतजाम अच्छे करने चाहिए तथा रात को गश्त लगानी चाहिए, ताकि चोरों में भय का माहौल बना रहे। उन्होंने बताया कि वे इस बारे में एसपी से भी मुलाकात करेंगे। वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों का जल्द पता लगाने की मांग भी की।

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 9:54 am

वूलन मैन्युफैक्चरर्स की 3 दिवसीय प्रदर्शनी शुरू, व्यापारियों ने मंत्री का स्वागत किया

भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर की टेक्सटाइल और होजरी इंडस्ट्री को नई उड़ान देने के लिए वूलन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन संजू धीर और प्रधान दर्शन डावर ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रदर्शनी में अफगानिस्तान, कश्मीर, मध्यप्रदेश, हिमाचल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत देशभर से कारोबारियों ने शिरकत की। खास बात यह रही कि विंटर सीजन के लिए तैयार किए गए डिजाइनों ने व्यापारियों को इतना प्रभावित किया कि पहले ही दिन बुकिंग का सिलसिला शुरू हो गया। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि सरकार इस इंडस्ट्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हर संभव सहयोग देने को तैयार है। चेयरमैन संजू धीर ने बताया कि पहले दिन करीब 800 विजिटर्स प्रदर्शनी का हिस्सा बने, जिससे कारोबारियों का उत्साह दोगुना हो गया। इस मौके पर दर्शन डावर, विनोद ठाकुर, लवली धीर ने मंत्री अरोड़ा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुकेश जैन, अजय टक्कर, गुरदित सिंह, अशोक सामा समेत उद्योग जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं।

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 4:00 am

गंगा बैराज में सड़क हादसे में व्यापारी की मौत:तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर लोहे के पोल से टकराई, सिर पर लगी गम्भीर चोट

कानपुर के गंगाबैराज पर शनिवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में युवा कारोबारी की मौत हो गई। वो अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैराज से गुजर रहा था। तेज रफ्तार में बाइक अचानक अनियंत्रित हुई और बैराज रोड पर बीच में लगे लोहे के खम्भे से युवक टकरा गया। उसके सिर पर गम्भीर चोट आई। उसकी मौके पर मौत हो गई। साथ मौजूद दोस्त घायल है। सूचना पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी है। वो सीतापुर के रहने वाले हैं और वहां से कानपुर के लिए निकल चुके हैं। इंस्पेक्टर नवाबगंज केशव कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार देर रात गुडरूवा चन्द्रसेनी सीतापुर निवासी मिथुन सिंह लखनऊ नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर दोस्त के साथ गंगा बैराज रोड से निकल रहे थे। उनकी बाइक तेज रफ्तार में थी। उन्होंने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था और साथ में एक दोस्त मौजूद था। अचानक ब्रेक लगने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक सवार रोड पर बने लोहे के डिवाइडर से जाकर टकरा गए। इस घटना में मिथुन की मौके पर मौत हो गई और उसका दोस्त घायल है। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक मिथुन के पिता जंगबहादुर सिंह को जानकारी दे दी गई है। प्लास्टिक के दरवाजे बनाने का काम करता था मिथुन इंस्पेक्टर के मुताबिक मिथुन प्लास्टिक के दरवाजे का काम करता था। वो यहां पर किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवार के आने के बाद आगे की जानकारी मिल पाएगी। मृतक का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 1:43 am

संजय अग्रवाल फिर बने खरोरा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष:व्यापारियों का जताया आभार, व्यापार हित में काम करने का संकल्प

रायपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने खरोरा इकाई के अध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल को पुनः निर्वाचित किया है। अध्यक्ष पद पर दोबारा चुने जाने के बाद अग्रवाल ने क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं और चैंबर के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। निर्वाचन के बाद अग्रवाल ने कहा कि वे सभी का हृदय से आभारी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मिलकर व्यापार के हित में कार्य करेंगे। साथ ही संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया। अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश थरानी समेत चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों का भी विशेष आभार जताया। उन्होंने सभी के समर्थन और शुभकामनाओं के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 11:27 pm

लखनऊ व्यापार मंडल में नई नियुक्ति:पूर्व पुलिस अधिकारी परशुराम बने उपाध्यक्ष, व्यापारी हितों के लिए करेंगे काम

लखनऊ व्यापार मंडल ने एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। मंडल की कार्यसमिति ने परशुराम को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने यह जानकारी दी। परशुराम पहले लखनऊ के विभिन्न थानों में तैनात रहे हैं। वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने कहा कि परशुराम पद की गरिमा को बनाए रखते हुए व्यापार मंडल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने विश्वास जताया कि परशुराम के अनुभव से मंडल को लाभ मिलेगा। नवनियुक्त उपाध्यक्ष परशुराम ने कहा कि वे व्यापारियों के हित में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि वे ऐ बाबा डी.बी मार्ट, विनम्र खंड, कठौता झील के पास से व्यापारी समाज की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ व्यापार मंडल हमेशा व्यापारियों के हितों के लिए निष्ठा से काम करता है। मंडल सामाजिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय भूमिका निभाता है। इसी से प्रेरित होकर वे मंडल से जुड़े हैं।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 11:20 pm

मक्का-चावल की डील का झांसा देकर व्यापारियों से ठगी:जशपुर पुलिस ने झारखंड से पकड़ा मुख्य आरोपी, 33 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला

जशपुर पुलिस ने एक बड़ी ठगी के मामले में मुख्य आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी मिथलेश साहू (32) जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसे झारखंड के निरशा गांव से पकड़ा गया। मिथलेश ने अपने साथियों बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल और फिरोज अंसारी के साथ मिलकर पत्थलगांव के व्यापारी विकास अग्रवाल से 38.37 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने मक्का का अच्छा दाम दिलाने का झांसा देकर 15 मई 2025 तक 160 टन मक्का ले लिया। लेकिन भुगतान नहीं किया। इसी तरह मिथलेश ने अंशु अग्रवाल के साथ मिलकर सन्ना गांव के किराना व्यापारी संतकुमार यादव से चावल की डील के नाम पर 80 हजार रुपए ठग लिए। रुपए लेने के बाद चावल नहीं भेजा। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम बनाई। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में मिथलेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) और 3(5) के तहत दो मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया है। मामले में शामिल अन्य फरार आरोपी बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल और फिरोज अंसारी की तलाश भी तेज कर दी गई है। इस संबंध में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि ठगी के गंभीर प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है, उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 11:14 pm

जयपुर के स्कूल में जूनियर शार्क टैंक:कक्षा 6 से 8 के छात्रों ने पेश किए स्टार्टअप आइडिया, विजेता को मिली 1000 रुपए की राशि

जयपुर के मुरलीपुरा स्थित संस्कृति चिल्ड्रन्स एकेडमी में शनिवारको जूनियर शार्क टैंक का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने सामाजिक, पर्यावरणीय और तकनीकी चुनौतियों पर आधारित स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने प्रस्तुति, समस्या की समझ, नवाचार और समाधान की व्यवहारिकता का मूल्यांकन किया। स्कूल के सचिव आयुष शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को सोचने और रचनात्मक समाधान खोजने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने छात्रों को नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनने की सलाह दी। प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के समग्र विकास का एक कदम है। शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान जुड़ने से नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विचार को 1,000 रुपए की निवेश राशि दी गई। इससे विजेता छात्र अपने आइडिया को आगे बढ़ा सकेंगे। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिका मुस्कान अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन भविष्य के उद्यमियों को तैयार करने की एक पहल साबित हुई।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 9:05 pm

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर महंगाई क मार! ट्रंप के नए बिल से इंडिया पैसे भेजना हुआ महंगा, देना पड़ेगा 1% टैक्स

अमेरिकी कांग्रेस ने हाल ही में ट्रंप समर्थित ‘न्यू ब्यूटीफुल बिल’ को मंजूरी दे दी है.इस बिल का असर लाखों भारतीयों पर पड़ेगा, जो अमेरिका में रह रहे हैं या वहां काम कर रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 5 Jul 2025 7:26 pm

दतिया में पीडीएस राशन बाजार में बेचते पकड़ाए दो व्यापारी:11.38 लाख रुपए का गेहूं-चावल जब्त, फर्जी दस्तावेजों से कर रहे थे सौदा; FIR दर्ज

दतिया में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो व्यापारियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) का अनाज अवैध रूप से खरीदा और कूट रचित दस्तावेजों के जरिए बाजार में बेचने की कोशिश की। पुलिस ने झिर का बाग इलाके में स्थित राजनंदनी ट्रेडर्स (प्रो. सौरभ साहू) और आर. के. इंडस्ट्रीज (प्रो. रमेश साहू) के परिसरों से भारी मात्रा में PDS का गेहूं और चावल जब्त किया है। करीब 4.88 लाख रुपए के 173.6 2 क्विंटल गेहूं और 6.50 लाख रुपए के 43.34 क्विंटल चावल बरामद किए गए। फर्जी दस्तावेज बनाकर किया व्यापारप्रशासन की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने राशन के लिए बनाए गए दस्तावेजों में गड़बड़ी कर अनाज की खरीद-बिक्री की। रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर कार्यालय ने एफआईआर के निर्देश दिए थे। दोनों आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाशसिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनौलिया ने बताया कि आरोपी फरार हैं, लेकिन उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 5:37 pm

ब्यावरा कृषि मंडी में जर्जर टीनशेड, नीलामी स्थल भी टूटे:टूटी चादरों से किसान-व्यापारियों को दुर्घटना का डर; अधिकारी बोले- सुधार में समय लगेगा

ब्यावरा की कृषि उपज मंडी में स्थिति चिंताजनक हो गई है। पुराने नीलामी स्थल का टीनशेड कई जगहों से टूटकर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। शेड की चद्दर कई स्थानों पर टूटकर लटक रही हैं। कुछ जगहों से यह पूरी तरह उखड़ गई हैं। नीलामी स्थल पर टीनशेड का एक हिस्सा काफी नीचे की ओर झुक गया है। यहां नीलामी के समय उपज से भरे वाहन खड़े होते हैं। टीनशेड के कोने का हिस्सा इतना झुक गया है कि वाहनों के टकराने का खतरा बना रहता है। तेज हवा और आंधी के दौरान यह खतरा और बढ़ जाता है। यहां आने वाले किसान और नीलामी में शामिल होने वाले व्यापारी के ऊपर यह खतरा मंडराता रहता है। खरीदी प्लेटफार्म भी टूटा मंडी परिसर में पुराना खरीदी प्लेटफार्म पूरी तरह से खराब हो चुका है, जहां चद्दर जगह-जगह लटक रही है। वहीं प्लेटफार्म भी कई जगह से जर्जर हो चुका है। जर्जर प्लेटफार्म पर ही उपज की खरीदी की जाती है। लेकिन किसानों की समस्या का ध्यान नहीं दिया जाता है। कई दिनों से प्लेटफार्म और टीनशेड के जर्जर हो जाने के कारण किसान और व्यापारियों को परेशानी हो रही है। एक माह का लगेगा समय मंडी समिति ब्यावरा के सचिव रामप्रसाद राज ने बताया कि इंजीनियर को शेड का परीक्षण कर मरम्मत या नए शेड के लिए अनुमान तैयार करने को कहा गया है। फिलहाल जर्जर टीनशेड की मरम्मत कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि बाउंड्रीवाल के लिए भी अनुमान तैयार किया गया है। अभी चौकीदार की व्यवस्था की गई है। इन सभी कार्यों को पूरा करने में एक माह का समय लगेगा।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 3:08 pm

पटना में व्यापारी की हत्या: तेजस्वी यादव ने 'जंगलराज' को लेकर उठाए सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पटना के एक व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस हत्याकांड पर सियासत शुरू हो गई है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है

देशबन्धु 5 Jul 2025 12:07 pm

बिहार: गोपाल खेमका की हत्या से व्यापारी वर्ग दुखी, पुलिस पर भी उठाए सवाल

पटना, 5 जुलाई . बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात मशहूर व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर व्यापारी वर्ग शोकग्रस्त है. दुख के साथ गुस्सा भी है. कुछ व्यापारियों ने समाचार एजेंसी से बातचीत में पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए. व्यापारी मनोज कुमार नीतीश कुमार पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी ... Read more

डेली किरण 5 Jul 2025 11:39 am

पटना में व्यापारी की हत्या: तेजस्वी यादव ने ‘जंगलराज’को लेकर उठाए सवाल

पटना, 5 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पटना के एक व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस हत्याकांड पर सियासत शुरू हो गई है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है. उन्होंने इस घटना का जिक्र करते ... Read more

डेली किरण 5 Jul 2025 11:29 am

राजस्थान के व्यापारी बिजली केबल की टेस्टिंग से परेशान:वायर की कीमत से ज्यादा महंगा जांच कराना, VIDEO में देखिए प्रोसेस

राजस्थान में छोटे व्यापारियों को बिजली के पोल तक जाने वाली केबल की टेस्टिंग भारी पड़ रही है। आरोप है कि टेस्टिंग महज 60 मिनट से भी कम समय में पूरी हो जाती है। इसके लिए उपभोक्ताओं से केबल साइज के आधार पर 74 हजार से लेकर 96 हजार तक वसूल किए जा रहे हैं। मांग है कि या तो इसे कम किया जाए या निशुल्क कर दिया जाए। छोटे उद्योग (MSME उपभोक्ताओं) महंगाई की मार झेल पाने में सक्षम नहीं है। इधर, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सोमानी ने मांग की है कि जयपुर डिस्कॉम को टेस्टिंग फीस में संशोधन करना चाहिए और विशेषकर कम क्षमता या छोटी यूनिट्स वाले उपभोक्ताओं के लिए शुल्क को यथोचित और व्यावहारिक बनाया जाना चाहिए। टेस्टिंग व्यवस्था की पारदर्शिता भी जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उपभोक्ताओं से किसी प्रकार की अनावश्यक वसूली न हो। दरअसल, 11 केवी की लाइन मल्टी बिल्डिंग, शोरूम, कॉम्प्लेक्स, इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होती है। जो लोड के ऊपर निर्भर करती है। क्या है सेंट्रल टेस्टिंग लैब क्या है टेस्टिंग की प्रक्रिया 11 केवी और 33 केवी केबल्स की टेस्टिंग जयपुर डिस्कॉम की सेंट्रल टेस्टिंग लैब (सीटीएल) में होती है। इसमें सबसे पहले केबल की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। फिर इसकी मजबूती जांची जाती है। इसके बाद PVC आउटर इंसुलेशन की रेजिस्टेंस और क्रॉस-लिंक्ड पॉलीइथिलीन (XLPE) इंसुलेशन की मोटाई का परीक्षण होता है। हॉट टेस्ट मशीन से टेंपरेचर टेस्ट किया जाता है। अंत में फेस रेजिस्टेंस टेस्ट किया जाता है, जो कंडक्टर की गुणवत्ता का सबसे अहम पैमाना माना जाता है। यह पूरी प्रक्रिया AEN के सुपरविजन में होती है। करीब 1 घंटे का समय लेती है। सेंट्रल टेस्टिंग लैब के एक्सईएन मुकेश गुप्ता ने बताया- रोजाना यहां 10 से 12 केबल और 2 से 3 ट्रांसफॉर्मर टेस्टिंग के लिए आते हैं। इससे जयपुर विद्युत वितरण निगम को हर महीने 1.25 से 1.5 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलता है। पिछले एक महीने में ही 160 केबल और 45 ट्रांसफॉर्मर टेस्टिंग के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में कोई व्यक्ति यह आरोप लगाता है कि यहां किसी एक ही ब्रांड के केबल के लिए कहा जाता है तो यह आरोप झूठे हैं। मुकेश गुप्ता ने बताया- हमारे यहां पर टेस्टिंग आने वाले केबल को एक घंटे में कंपलीट कर दिया जाता है। ऐसे में यह कहना सही नहीं होगा कि इसमें हम 10 से 15 दिनों तक का समय लगाते है। कोई केबल ऐसी होती है जो हमारे जांच में सही नहीं पाया जाता तभी उसको रोकते है। इन केबल टेस्टिंग पर निगम हर साल 8% वृद्धि करने के साथ 18% की जीएसटी और जोड़ देता है। MSME उपभोक्ता क्या कहते हैं ट्रांसफॉर्मर से भी महंगी: उपभोक्ताओं का कहना है कि मीडियम इंडस्ट्रियल पावर (MIP) या 11KV कनेक्शन लेने से पहले जयपुर डिस्कॉम की सेंट्रल टेस्टिंग लैब (CTL) से टेस्टिंग करवाना जरूरी होता है, लेकिन यहां फीस इतनी ज्यादा हो गई है कि केबल से भी महंगी पड़ रही है। एक साल में ही टेस्टिंग फीस काफी बढ़ी: जयपुर डिस्कॉम की इस लैब में हर साल कंपाउंड रेट पर 10% की बढ़ोतरी की जाती है, जिससे पिछले एक साल में ही टेस्टिंग फीस काफी बढ़ चुकी है। अभी 11KV की केबल टेस्टिंग के लिए 76 हजार रुपए तक चार्ज किए जा रहे हैं, जबकि इस केबल की कीमत ही 20 से 30 हजार रुपए तक होती है। इसी तरह 11KV डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की टेस्टिंग फीस 42 हजार रुपए पहुंच गई है। जयपुर डिस्कॉम में 11 केवी के कुल 20267 कनेक्शन वाले उपभोक्ता हैं। वहीं, 7665 हाई टेंशन वाले उपभोक्ता है। कुल 27932 11 केवी कनेक्शन वाले उपभोक्ता अकेले जयपुर डिस्कॉम के हैं। जिन्हें सेंट्रल टेस्टिंग लैब से 11KV केबल और ट्रांसफॉर्मर जैसे उपकरणों की क्वालिटी और सुरक्षा मानकों की जांच करवानी होती है। टेस्टिंग के नाम पर डबल खर्च, बाजार में भी महंगी मिलती है केबल उपभोक्ताओं का कहना है कि जयपुर डिस्कॉम की ओर से 11KV 120 स्क्वायर एमएम की एक तय ब्रांड और साइज की केबल को ही अनिवार्य किया गया है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में वही केबल लेनी पड़ती है, जो बाजार में भी महंगी मिलती है। ऊपर से लैब में टेस्टिंग के लिए 76 हजार रुपए जमा करने की अनिवार्यता ने अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है। कुछ उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि कई बार उन्हें सिर्फ 20 से 30 मीटर लंबी केबल की जरूरत होती है, लेकिन उसकी टेस्टिंग फीस इतनी ज्यादा होती है कि केबल खरीदने से ज्यादा पैसा केवल टेस्टिंग में चला जाता है। उद्योग लगाने वाले परेशान फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स डॉ अरूण अग्रवाल ने बताया- राजस्थान सरकार एक ओर जहां छोटे और मध्यम स्तर के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन दे रही है, वहीं जयपुर डिस्कॉम की यह व्यवस्था उद्योग लगाने वालों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। टेस्टिंग फीस में हो संशोधन की मांग उन्होंने बताया- 11 मीटर केबल टेस्टिंग के लिए लेते है इसकी कीमत 50 हजार के लगभग आती है। फिर टेस्टिंग चार्ज 76 हजार रूपए आती है। इससे उपभोक्ताओं पर अनावश्यक रूप से एक से डेढ़ लाख रूपए का आर्थिक बोझ डाल दिया जाता है। पूरी केबल में से छोटा सा टुकड़ा लेकर उसकी जांच करते है जिससे वह केबल भी किसी काम की नहीं बचती। पहले हीं कोई उपभोक्ता जब केबल खरीदता है तो वह सभी मानकों के अनुरूप और अच्छी क्वालिटी के केबल लेकर आता है। लेकिन इसके बावजूद टेस्टिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से यह फीस वसूली जा रही है। जिससे सभी उपभोक्ता नाराज है। जगदीश सोमानी ने बताया- बीच में विभाग की ओर से यह आदेश जारी हो गया था कि इस टेस्टिंग को MSME के लिए फ्री कर दिया जाए। लेकिन यह आदेश दो ही दिन में वापिस ले लिया गया। ऐसे में लगता है कि यह किसी दबाब में या किसी फर्म को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से यह किया जा रहा है। मंत्री बोले- फीस ज्यादा ली जा रही इस पूरे मामले को लेकर हमने राजस्थान उर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर से बात की तो उन्होंने कहा- फीस ज्यादा ली जा रही है इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। इस पर चर्चा कर रहे हैं। बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया - केबल की टेस्टिंग बिजली कंपनी बनने से पहले सन 2000 तक विभाग खुद ही करवा के देता था। लेकिन इसमें समस्या आती थी कि हर बार विभाग के पास मटेरियल के शॉर्टेज रहते थे। इस कारण उस समय विभाग ने आदेश जारी कर उपभोक्ताओं से बाहर से मटेरियल खरीदने को कहा। लेकिन उसमें शर्त डाली गई कि इसकी टेस्टिंग विभाग करेगा। यहीं से पूरा विवाद शुरू हुआ, क्योंकि इसकी टेस्टिंग फीस को हर साल लगभग 10 प्रतिशत सालाना बढ़ाने का आदेश जारी किया गया। ऐसे में शुरुआत से लेकर अब तक फीस बढ़ते बढ़ते 96 हजार तक पहुंच चुकी है।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 10:19 am

मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को पिकअप ने रौंदा, मौत:दुर्ग में अपनी स्कूटी से निकले थे; गया नगर में चाय पत्ती-अगरबत्ती के व्यापारी थे

दुर्ग जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई। गया नगर से 5 जुलाई की सुबह रतनचंद संचेती (75 साल) रोज की तरह अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। स्कूटी से निकलकर वे गंजपारा से पटेल चौक की ओर जा रहे थे। तभी पिकअप ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखकर जांच शुरू कर दी है। मृतक चाय पत्ती और अगरबत्ती का व्यापारी था। गया नगर में उनकी दुकान थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ छोटा हाथी टाटा एस (CG 07 BQ 3909) को थाने में खड़ा कराया है।अब इस हादसे की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे की वजह का पता लगाया जा सके। पहले भी हो चुके है हादसे ऐसे हादसे अक्सर तेज रफ्तार या लापरवाही के कारण होते हैं। हाल ही में दुर्ग के सुपेला में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जहां बस को ओवरटेक करने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई थी।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 9:45 am

मुहर्रम की छुट्टी पर अभी भी कन्‍यूजन? 7 जुलाई को बैंक और शेयर बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे

Muharram Holiday Update: मुहर्रम के त्‍योहार को लेकर अभी तक कन्‍यूजन बना हुआ है. मुस्‍ल‍िम समुदाय का यह त्‍योहार 6 या 7 जुलाई में से क‍िस द‍िन मनाया जाएगा? इसको लेकर फैसला चांद द‍िखाई देने के बाद ही होगा. ऐसे में छुट्टी को लेकर क्‍या है अपडेट?

ज़ी न्यूज़ 5 Jul 2025 9:19 am

इस देश में 47 साल बाद PM मोदी रचेंगे इतिहास, व्यापार से आतंकवाद तक.. तय होगा एजेंडा

PM Modi Argentina visit: अर्जेंटीना ने भारत के साथ व्यापार बढ़ाने की इच्छा जताई है. अर्जेंटीना भारत के तेजस लड़ाकू विमान और रक्षा तकनीक में भी रुचि दिखा रहा है.

ज़ी न्यूज़ 5 Jul 2025 7:39 am

स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा - पंजाब में निवेश का सुखद माहौल

भास्कर न्यूज|जालंधर शनिवार को जालंधर सिटी में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि पंजाब सरकार सभी वर्गों के कल्याण को सुनिश्चित कर राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए वचनबद्ध है। वह जालंधर में मेडिकल सेक्टर के समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, जिला योजना समिति के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, जालंधर सुधार ट्रस्ट की चेयरमैन राजविंदर कौर थियाड़ा और पंजाब एग्री एक्सपोर्ट निगम लिमिटेड के अध्यक्ष मंगल सिंह बस्सी शामिल रहे। ये समारोह डेंटल क्लीनिक के इनॉगरेशन से संबंधित था। विस स्पीकर ने कहा कि पंजाब सरकार के गंभीर प्रयासों के कारण राज्य में बड़ी संख्या में उद्योग अपना कारोबार शुरू कर रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में उद्योग-हितैषी माहौल स्थापित करने के लिए कई पहल शुरू की है, जो राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में नशे के खात्मे के लिए शुरू किया गया ‘युद्ध नशे के विरुद्ध ’ अभियान इस बुराई को खत्म करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 4:00 am

2% महंगाई भत्ता, एरियर व महिला ​कर्मियों को साल में 7 दिन का विशेष अवकाश मिले

भास्कर न्यूज |बालोद राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों की चार प्रमुख मांगें रखी गईं। संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र देशलहरे और जिला सचिव गजेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि यह ज्ञापन सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के आह्वान पर दिया गया। परिसंघ की राष्ट्रीय बैठक चित्रकूट मध्यप्रदेश में हुई थी। इसमें केंद्र और राज्य कर्मचारियों से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। प्रांतीय अध्यक्ष अरुण तिवारी और महामंत्री एके चेलक के निर्देश पर राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 3 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय अजय शर्मा, लोमन सिंह राणा, घनाराम देशमुख, राजेश साहू, विकास शर्मा, चेतन यादव, प्रदीप साहू, मनीष यादव, नरेंद्र जांगड़े, बीके कोसले, अमित श्रीवास्तव, जयकांत पटेल, राजेश पिस्दा, गेंदलाल साहू, राकेश जोगी, राजेश पांडे, ओमप्रकाश, लोकेन्द्र बघेल और मुरारी सोनवानी आदि मौजूद रहे। कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए: ज्ञापन में मांग की गई कि केंद्र के समान जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ता एरियर सहित दिया जाए। मध्यप्रदेश की तर्ज पर महिला कर्मचारियों को साल में 7 दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश मिले। कर्मचारियों के न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण के लिए रायपुर में प्रशासनिक न्यायाधिकरण (सेट) की स्थापना हो। सभी कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का भी लाभ दिया जाए।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 4:00 am

जीएसटी टीम और व्यापारियों में तनातनी:लखनऊ में छापेमारी के दौरान दोनों पक्षों में विवाद, व्यापारियों ने की शिकायत

लखनऊ के कानपुर रोड स्थित कृष्णानगर क्षेत्र की मानसरोवर मार्केट में जीएसटी विभाग और व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। शुक्रवार को जीएसटी की टीम ने बारा बिरवा में एलडीए की मानसरोवर मार्केट में छापेमारी की। व्यापारी महेश चौरसिया के प्रतिष्ठान पर छापेमारी के दौरान विवाद शुरू हुआ। व्यापारी ने जब टीम से उनका परिचय मांगा, तो आरोप है कि टीम ने अभद्र व्यवहार किया। इससे नाराज व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जीएसटी अधिकारियों की शिकायत लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर स्तुति सिंह और स्थानीय थाने में टीम के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। कृष्णानगर पुलिस और कमिश्नर ने मामले की जांच का आश्वासन दिया। अभद्र व्यवहार करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद व्यापारी शांत हुए।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 11:36 pm

सावन से पहले गौरी शंकर मंदिर मार्ग का निर्माण अधूरा:व्यापार मंडल ने डीएम से की मुलाकात, श्रमदान का दिया प्रस्ताव

पीलीभीत में सावन माह की शुरुआत से पहले गौरी शंकर मंदिर तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य अधूरा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, महामंत्री अलाउद्दीन अंसारी और युवा नगर महामंत्री निमित्त अग्रवाल मौजूद थे। अनूप अग्रवाल ने बताया कि 11 जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है। पहले ही सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर आएंगे। मंदिर मार्ग का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार मंडल ने समय पर काम पूरा न होने की स्थिति में श्रमदान करने की पेशकश की है। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया। एडीएम ऋतु पूनिया ने सावन से पहले सड़क निर्माण पूरा कराने का भरोसा दिलाया।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 11:13 pm

डिप्टी सीएम से मिले बैंकॉक से आए ज्वेलर्स:व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने के लिए ज्वेलर्स एसोसिएशन शो के साथ एमओयू किया

जेईसीसी में आयोजित तीन दिवसीय ज्वेलर्स एसोसिएशन शो में बैंकाक से आए आईटीसी प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी से मुलाकात कर जयपुर व थाईलैण्ड के बीच जैम्स,ज्वैलरी और व्यापार में सेतु की भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रतिनिधि मण्डल ने डिप्टी सीएम को बैंकॉक आने के लिए आमंत्रित किया।इंडिया-थाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स के जैम्स एवं ज्वैलरी विभाग के प्रमुख पवन मिश्रा ने बताया कि जस के साथ आईटीसीसी ने एमओयू किया है। थाईलैण्ड में जैम्स एवं ज्वैलरी का काम करने वालों के लिए हमारी एसोसिएशन पूरा सहयोग करेगी। इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे। इंडिया से जाकर व्यापार करना चाहेंगे उनकी समस्याओं का निराकरण में अहम सहयोग करेगी। पवन मिश्रा ने राजस्थान में निवेश की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जयपुर और बैंकॉक के बीच व्यापार बढ़ेगा और आपसी रिश्ते मजबूत होंगे और नए आयाम स्थापित करेंगे।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 8:37 pm

नर्मदापुरम एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया:बिना अनुमति दिल्ली के सराफा व्यापारी से पूछताछ की थी

दिल्ली से आए सराफा व्यापारी से बिना वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी के पूछताछ करना नर्मदापुरम पुलिस के चार आरक्षकों को महंगा पड़ गया। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने शुक्रवार को बनखेड़ी थाना के दो, कोतवाली थाना के एक और साइबर शाखा के एक आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। जानकारी के अनुसार, मामला 30 जून की रात का है, जब दिल्ली से सोना लेकर आए व्यापारी रविंद्र वर्मा नर्मदापुरम की पुष्पक लॉज में ठहरे थे। इसी दौरान बनखेड़ी थाने के आरक्षक रामेश्वर उईके, गौरव तिवारी, कोतवाली थाना के आरक्षक विपिन ठाकुर और साइबर सेल के आरक्षक अभिषेक बिना अनुमति के दूसरे थाना क्षेत्र में पहुंचकर व्यापारी से पूछताछ करने लगे। साइबर सेल आरक्षक की भूमिका स्पष्ट नहींशिकायत के बाद एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया और एसडीओपी पराग सैनी को जांच सौंपी। एसपी डॉ. सिंह ने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि चार में से दो आरक्षक बनखेड़ी थाना से, एक कोतवाली थाना से और एक साइबर सेल से हैं। इन्होंने न सिर्फ दूसरे थाना क्षेत्र में आकर व्यापारी से पूछताछ की, बल्कि इसकी जानकारी किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को नहीं दी थी। फिलहाल साइबर सेल के आरक्षक अभिषेक की भूमिका स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिसकी जांच की जा रही है। व्यापारी से रुपयों की मांग की थी- सूत्रसूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों ने व्यापारी को परेशान किया और रुपए की भी मांग की। इसके बाद व्यापारी को बस में बैठाकर रवाना कर दिया गया। अगले दिन व्यापारी ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 7:32 pm

सौगता चटर्जी बोले-छोटे शहरों और ग्रामीण जगहों से निवेश क्रांति:जयपुर में रीजनल ऑफिस का उद्घाटन, रिटेल निवेश, एसआईपी और डिजिटल माध्यमों में दर्ज की बढ़त

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (NIMF) ने जयपुर में अपने नए रीजनल कार्यालय का उद्घाटन किया। राज्यभर में 9 शाखाएं और 2 ग्रामीण केंद्र संचालित करते हुए, कंपनी अब शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निवेशकों को वितरक नेटवर्क, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल सुलभता के माध्यम से सेवा दे रही है।निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के प्रेसिडेंट और सीबीओ सौगता चटर्जी ने कहा- जयपुर केवल एक नया ऑफिस नहीं, बल्कि भारत के भीतर निवेश को सरल और समावेशी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमारी नजर अब भारत के छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों की संभावनाओं पर है, जहां से अगली निवेश क्रांति आएगी। मार्च 2020 से अब तक निप्पॉन इंडिया ने अपने निवेशक फोलियो में 3.6 गुना और SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में 4.6 गुना वृद्धि दर्ज की है। जबकि इस दौरान इंडस्ट्री ग्रोथ महज 2.9 गुना रही। राजस्थान में कंपनी की रिटेल AAUM (औसत संपत्ति) में 29% योगदान रिटेल निवेशकों का है, जो इंडस्ट्री औसत से काफी अधिक है। राजस्थान में निप्पॉन के 92% से अधिक निवेशक अब डिजिटल माध्यमों से लेन-देन कर रहे हैं, जो दो साल पहले केवल 74% था। इसमें जयपुर कार्यालय की भूमिका अहम रही है। बिजनेस ईजी, वॉट्सऐप-बेस्ड लेनदेन, डिजिटाइज़्ड KYC और इन्वेस्टमेंट कार्ट जैसे टूल्स के कारण यह बदलाव संभव हुआ है। अब कंपनी इन टूल्स को क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है। जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर जैसे शहरों में अपनी उपस्थिति के साथ, निप्पॉन इंडिया अब टियर-2 और टियर-3 शहरों में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम, वितरक वर्कशॉप्स और क्षेत्रीय सहयोग को विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 5:43 pm

जल निगम कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन:6 माह से वेतन नहीं, महंगाई भत्ता भी कम; 19 जुलाई से आंदोलन तेज करेंगे

उत्तर प्रदेश जल निगम के कर्मचारियों और पेंशनरों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि कर्मचारियों को 6-6 महीने तक वेतन नहीं मिल रहा है। महंगाई भत्ता सातवें के बजाय छठे वेतनमान में 40% कम दिया जा रहा है। पिछले 14 वर्षों से बोनस का भुगतान भी नहीं हुआ है। अनुकंपा नियुक्तियां भी अघोषित रूप से बंद कर दी गई हैं। समिति ने प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा है। प्रमुख सचिव, नगर विकास ने 19 जून को कहा था कि एक सप्ताह में सभी भुगतान कर दिए जाएंगे। लेकिन दो सप्ताह बाद भी स्थिति जस की तस है। वेतन-पेंशन की देनदारी एक महीने और बढ़ गई है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि 17, 18, 19 जुलाई को प्रधान कार्यालय पर अनवरत धरना-प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री से मांग की है कि समय पर वेतन-पेंशन का नियमित भुगतान हो। सातवां वेतनमान लागू किया जाए। अनुकंपा नियुक्तियां बहाल की जाएं। जल निगम के स्थापित ढांचे में की गई बदलाव को वापस लिया जाए। छठे वेतनमान के बकाया का भुगतान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार किया जाए।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 5:25 pm

भिवानी पुलिस ने पकड़े गुजरात के तीन आरोपी:निवेश के नाम पर 17 लाख रुपए ठगे थे, बैंक खाते का धोखाधड़ी में करते थे इस्तेमाल

भिवानी के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। भिवानी के गांव गुरेरा निवासी चानन मल ने थाना साइबर क्राइम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि जुलाई 2024 में उनके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया था। फोन करने वाले ने उनको ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट करने के बारे में बतलाया था और इसके बाद टेलीफोन कॉल के माध्यम से ट्रेडिंग वेबसाइट पर ट्रेडिंग अकाउंट खोल दिया गया था। जिसके बाद वेबसाइट पर ट्रेडिंग खाता में इन्वेस्टमेंट के लाभ के बारे में बताकर आरोपियों ने कुल 17 लाख रुपए इन्वेस्ट करवाकर रुपए की धोखाधड़ी की गई है। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना साइबर क्राइम भिवानी में दर्ज किया था। गुजरात के तीनों आरोपीथाना साइबर क्राइम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुजरात के जामनगर निवासी जेठवा, जामनगर निवासी बाबू व जामनगर निवासी विजय के रूप में हुई है। तीनों ही आरोपी ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए अन्य आरोपियों को अपना बैंक खाता खुलवाकर 15000 रुपए में बैंक खाते को भेज दिया करते थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 5:14 pm

व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पलवल एसपी सख्त:दुकानों पर हाई-क्वालिटी सीसीटीवी लगाने के निर्देश, वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का सुझाव

पलवल जिले में व्यापार मंडल एसोसिएशन और स्वर्णकार संगठन के पदाधिकारियों के साथ एसपी वरुण सिंगला ने बैठक की। एसपी ने सभी स्वर्णकारों और व्यापारियों को अपनी दुकानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैंकों और पेट्रोल पंपों पर बढ़ाई गश्त एसपी ने व्यापारियों से संबंधित थाना प्रभारी के साथ वॉट्सऐप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया। इससे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंच सकेगी। जिला पुलिस ने बाजारों, पेट्रोल पंपों, बैंकों और एटीएम के आसपास गश्त बढ़ा दी है। पीसीआर और राइडर 24 घंटे गश्त करेंगे। नियमित बैठकर कर होगी समीक्षा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों और स्वर्णकारों के साथ नियमित बैठकें कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा होगी। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के पेट्रोल पंपों और मुख्य बाजारों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान में सहयोग की अपील एसपी ने व्यापारियों से नशे और अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। साथ ही व्यापारियों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 4:54 pm

शक्कर व्यापारी की दुकान में चोरी, नौकर ही निकला चोर:विदिशा में 25 हजार नकद, DVR और LCD लेकर भागा; CCTV फुटेज से पकड़ाया

विदिशा के कोतवाली थाना क्षेत्र के बाल विहार के पास स्थित शक्कर होलसेल व्यापारी बृजेंद्र जैन की दुकान में चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उन्हीं का नौकर निकला। घटना मंगलवार रात की है, जब व्यापारी शादी समारोह में शामिल होने के लिए समय से पहले दुकान बंद कर गए थे। बुधवार सुबह जब व्यापारी दुकान पहुंचे तो दराज टूटी मिलीं, CCTV कैमरे टूटे हुए थे और DVR गायब था। दुकान से 25 हजार नकद, CCTV का रिकॉर्डिंग सिस्टम और एक LCD चोरी हो गई थी। फुटेज में दिखा नौकर, पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्मसूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच में दुकान का नौकर विजय किरार संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। चोरी की कुछ रकम बरामदनटेरन निवासी विजय किरार (26) ने पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके पास से नकद राशि बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। चोरी गए कुछ अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 3:50 pm

कांगड़ा में कॉलेज के पास देह व्यापार खुलासा:पंजाब की महिला गिरफ्तार, दो पीड़िताओं को पुलिस ने बचाया

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में कॉलेज के पास देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है और दो पीड़िताओं को मुक्त कराया है। घटना टांडा मेडिकल कॉलेज के पास स्थित माउंटेन जेम गेस्ट हाउस की है। पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि गेस्ट हाउस में बाहरी राज्यों से लड़कियां आकर देह व्यापार कर रही हैं। इस पर कांगड़ा पुलिस ने दो टीमें गठित कीं। देर रात विभाग के दो कर्मियों को ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस भेजा गया। उनके पहुंचने के बाद दोनों टीमों ने संयुक्त दबिश दी। कार्रवाई में पंजाब के मनीमाजरा की 35 वर्षीय नीतू राजपूत को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इमोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट 1956 के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि दोनों पीड़िताओं को सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है। उन्हें कांगड़ा की कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में पुलिस उपमंडल अधिकारी कांगड़ा, थाना प्रभारी संजीव कुमार समेत 10 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 1:28 pm

बालाघाट में फंदे से लटका मिला व्यापारी का शव:पंखे से दुपट्टा बांधकर किया सुसाइड, खाटूश्याम के दर्शन के लिए गई थीं मां

बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक करोड़पति कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। जिले के मलाजखंड के पौनी निवासी शशांक पटले (30) ने अपने घर में पंखे से दुपट्टा बांधकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह सबसे पहले उनकी नानी ने उन्हें फांसी पर लटका देखा। मां खाटूश्याम के दर्शन के लिए गई थीं मलाजखंड पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल की जांच की गई। मृतक शशांक परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी मां खाटूश्याम के दर्शन के लिए गई हुई हैं। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। एसडीओपी करण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। पूछताछ में प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आया है। पुलिस मृतक के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करवाएगी। 2019 में पिता की एक्सीडेंट में हुई थी मौत शशांक पटले के पिता गणेश पटले का 5 अगस्त 2019 में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। तब से शशांक ही पूरे कारोबार को संभाल रहे थे।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 12:42 pm

नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा करेंगे नंद गोपाल नंदी:सिविल, प्रशासनिक, बिल्डर बायर्स और निवेश पर होगी बातचीत, दोपहर बाद जाएंगे ग्रेनो

औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी आज नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा करेंगे। बैठक दोपहर दो बजे तक चलेगी। इसके बाद विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जा सकता है। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की सिविल कार्यों में प्रशासनिक भवन, भंगेल एलिवेटेड और चिल्ला एलिवेटेड की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग में बिल्डर बायर्स , किसान से संबंधित मामलों की समीक्षा भी होगी। बैठक में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ शामिल होंगे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सड़क मार्ग से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जाएंगे। यहां भी ग्रेनो के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। नाइट विश्राम के लिए यूपी सदन दिल्ली जाएंगे। अगले दिन यमुना विकास प्राधिकरण के कार्यों जिसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट , फिल्म सिटी और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे। उनके साथ प्रभारी मंत्री , सांसद और विधायक रहेंगे।तीनों प्राधिकरण 90-90 हजार करोड़ निवेश के एमओयू साइन किए गए थे। जीबीसी में करीब 60 प्रतिशत टारगेट को पूरा कर लिया गया है। ऐसे में नए कारोबारियों ने कितना निवेश किया उनकी यूनिट स्थापित हुई या नहीं इसकी समीक्षा की जाएगी। साथ ही निवेश को कैसा बढ़ाया जाए सिंगल विंडो सिस्टम पर भी बातचीत होगी।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 9:31 am

जौनपुर में गोल्ड लोन घोटाला:22 कैरेट गोल्ड को जीरो कैरेट बताकर व्यापारी से वसूले 17 लाख, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

जौनपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कजगांव शाखा में गोल्ड लोन घोटाले का मामला सामने आया है। सीजेएम कोर्ट ने पांच बैंक अधिकारियों और एक ज्वेलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला 2022 का है, जब हुसैनाबाद निवासी विक्रांत सिंह ने अपनी मेडिकल एजेंसी के विस्तार के लिए गोल्ड लोन लिया था। बैंक के अप्रेजर मनीष कुमार सेठ ने उनके गोल्ड को 22 कैरेट प्रमाणित किया। इसी गोल्ड पर बैंक ने 17 लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया। 20 जनवरी 2023 को बैंक ने बिना सूचना दिए गोल्ड का दोबारा मूल्यांकन कराया। इस बार गोल्ड को जीरो कैरेट घोषित कर दिया गया। बैंक ने लोन की तत्काल वसूली का दबाव बनाया। विक्रांत ने 10 फरवरी को ब्याज सहित पूरी राशि जमा कर दी। इसके बाद बैंक ने 92 लाख रुपये के फर्जी घाटे का हवाला देकर विक्रांत पर ही धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। विक्रांत का आरोप है कि बैंक कर्मियों की नीयत उनके 25 लाख रुपये के सोने को हड़पने की थी। गोल्ड वापस मांगने पर उन्हें धमकियां भी दी गईं। कोर्ट ने इस मामले को आश्चर्यजनक बताया है। कोर्ट का कहना है कि बैंक में अप्रेजल प्रक्रिया और दस्तावेज जांच की व्यवस्था होती है। ऐसे में यह गलती कैसे हुई, यह पुलिस जांच का विषय है। थानाध्यक्ष जफराबाद को मामला दर्ज कर विधिक विवेचना करने का आदेश दिया गया है।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 9:09 am

हिसार में वसूली गैंग एक्टिव, अब RTI एक्टिविस्ट पर केस:व्यापारी को डराकर ₹7000 वसूले, समाजसेवी जितेंद्र श्योराण भी पकड़ा जा चुका

हरियाणा के हिसार में वसूली गैंग एक्टिव है और यह लोगों को भय दिखाकर वसूली करता है। अब ताजा मामला व्यापारी को शिकायत का डर दिखाकर 7000 रुपए वसूली का है। इस मामले में पुलिस ने नगर निगम के RTI एक्टिविस्ट मनोज सिंधवानी के खिलाफ केस दर्ज किया है। हिसार की देव वाटिका वासी मनोज सिंधवानी पर आरोप है कि उसने हांसी की बोगा राम कॉलोनी के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी अनिल कुमार से 2 महीने पहले 7 हजार रुपए अवैध वसूली की है। व्यापारी ने अब अर्बन एस्टेट थाना में केस दर्ज करवाया है। शिकायत में व्यापारी अनिल कुमार ने बताया कि वह मॉडल टाउन में मकान बना रहा है। इसका नक्शा पास करवाकर नगर निगम में फीस भी जमा करवा रखी है। आरोप है कि मकान पर मनोज कुमार बार-बार आकर पैसों की मांग करने लगा। वह बोला कि यदि मुझे पैसे नहीं दिए तो निगम में आपकी शिकायत कर देगा। ऐसे में करके वह 7 हजार रुपए 2 महीने पहले लेकर गया था। अब उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर राशि वापिस दिलवाने की मांग की है। जितेंद्र श्योराण की तरह पैसे लेने का पैटर्नदरअसल, हिसार पुलिस ने 10 जून को तमस बार संचालक से अवैध वसूली में जितेंद्र श्योराण को गिरफ्तार किया था। जितेंद्र पर भी बार संचालक को शिकायत का भय दिखाकर वसूली की थी और रंगे हाथ 8 लाख रुपए के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। अब हिसार के एक और व्यापारी अनिल कुमार ने RTI एक्टिविस्ट मनोज सिंधवानी पर आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ निगम में शिकायत करने का भय बनाकर पैसे मांगे गए। जब पैसे नहीं दिए तो उसकी शिकायत कर दी गई। जब उसे टोका तो वह बोला कि मेरा काम यही है। वह 5 बार चक्कर काटकर तंग कर चुका था। यह भी बोला कि लैंटर डालने पर डेढ़ लाख रुपए लगते हैं। ऐसे में मजबूर होकर 7 हजार रुपए देने पड़े लेकिन अब उसके खिलाफ एसपी ऑफिस में शिकायत दी थी। वसूली गैंग के सदस्यों का पता लगा रही पुलिसजितेंद्र श्योराण मामले में पुलिस लगातार हिसार में सक्रिय वसूली गैंग का पता लगा रही है। इसमें कुछ जर्नलिस्ट के भी नाम सामने आए थे जिनसे पुलिस पहले पूछताछ कर चुकी है। पुलिस लगातार इस मामले में पत्रकारों के कनेक्शन की भूमिका की करीब 1 महीने से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी भी कुछ जर्नलिस्ट संदेह की घेरे में बने हुए हैं। वहीं अब मनोज सिंधवानी पर केस दर्ज कर पुलिस उससे जुड़े लोगों के कनेक्शन की जांच करेगी। इसके अलावा नगर निगम में कौन-कौन से आरटीआई एक्टिविस्ट वसूली का काम कर रहे हैं उनका भी पता पुलिस लगाएगी।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 7:12 am

बताशा बाजार में फूड सेफ्टी टीम की कार्रवाई:35 किलो नकली मसाला पैकिंग की पॉलीथिन जब्त, बिना लाइसेंस सामान बेच रहा था व्यापारी

भिंड जिले में मिलावटखोरी के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत फूड सेफ्टी टीम ने गुरुवार शाम बताशा बाजार में छापामार कार्रवाई की। टीम ने सिंघल किराना स्टोर से 35 किलोग्राम मसाला पैकिंग की पॉलीथिन जब्त की, जो बिना ब्रांड के नकली मसालों की पैकिंग के लिए उपयोग की जा रही थी। दुकान संचालक शुभम जैन बिना फूड सेफ्टी लाइसेंस के किराना सामग्री भी बेच रहा था। टीम ने दुकान को सील कर दिया है। छापे के दौरान मौके से दस अलग-अलग ब्रांड की नकली मसाला पैकिंग पॉलीथिन मिली। पूछने पर दुकानदार ने इन्हें दिल्ली से लाना बताया। अम्लेहड़ी में फूड पॉइजनिंग के बाद हुई कार्रवाईबीते दिनों अम्लेहड़ी गांव में घी से बना प्रसाद खाने से 70 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए थे। जांच में पता चला कि घी बंगला बाजार के वर्धमान किराना स्टोर से खरीदा गया था, और वहां का घी बताशा बाजार के सिंघल स्टोर से लाया गया था। फूड टीम के पहुंचने से पहले संचालक घी दुकान से हटा चुका था। फूड सेफ्टी अफसर रीना बंसल ने बताया कि स्टोर पर नकली खाद्य सामग्री को बढ़ावा देने वाला सामान मिला है। दुकान सील कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाजार में मचा हड़कंप, कई दुकानदारों ने शटर गिराएटीम की मौजूदगी देखकर बताशा बाजार के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। कई व्यापारियों ने शाम करीब 5 बजे अपनी दुकानें बंद कर दीं, ताकि उनके यहां कार्रवाई न हो।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 7:56 pm

सोनभद्र में 36 करोड़ की नाली निर्माण पर विवाद:व्यापार संगठन ने दी मंत्री से मिलने की दी चेतावनी, कहा- स्थानीय लोगों से सलाह नहीं ली

सोनभद्र में सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से मिलेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने कई गंभीर मुद्दे उठाए हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण कंपनी नाली की गंदगी सड़क पर फेंक रही है। इससे मच्छर और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। नाली निर्माण से पहले स्थानीय लोगों से कोई सलाह नहीं ली गई। सड़क से ऊपर नाली बनाई जा रही निर्माण में कई तकनीकी खामियां सामने आई हैं। सड़क से ऊपर नाली बनाई जा रही है। इससे सड़कों पर जलभराव की समस्या बनेगी। जिन घरों का स्तर नाली से नीचे है, उनके पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं है। जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजू जायसवाल और यशपाल सिंह ने सरकारी अधिकारियों पर कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है। नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन और अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि 36 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से 13.7 किलोमीटर नाली का निर्माण हो रहा है। उनका कहना है कि यह निर्माण भविष्य में नगर के लिए बेकार साबित होगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि नाली में बहने वाला पानी आखिरकार जाएगा। इस तरह के कई सवालों पर पर अधिकारी मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आनन-फानन में 2020 के इस प्रोजेक्ट को बरसात में बनाया जाना भी संदेह के घेरे में है। जिला उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, नागेंद्र मोदन वाल एवं अमित वर्मा ने कहा कि नगर में जो निर्माणाधीन नाली है उसका अभी किसी सक्षम अधिकारी द्वारा न ही निरीक्षण किया गया न ही गुणवत्ता की परख की गई उन्होंने आगे कहा कि इन दिनों नगर में जगह-जगह कीचड़ हो जाने से एवं बारिश हो जाने के कारण जल भराव से व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कौशल शर्मा, प्रशांत जैन, प्रितपाल सिंह, राजू जायसवाल, यशपाल सिंह, नागेंद्र मोदन वाल, धर्मेंद्र प्रजापति विनोद जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, प्रतीक केसरी, शिवम केशरी, अमित वर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 5:29 pm

आगरा में पार्किंग ठेकेदार और अधिवक्ता में मारपीट:थाने में अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने किया हंगामा, विधायक के हस्तक्षेप पर पुलिस ने दोनों को छोड़ा

आगरा के संजय प्लेस में बुधवार को पार्किंग को लेकर बवाल हो गया। अधिवक्ता शशांक अग्रवाल का पार्किंग ठेकेदार के साथ पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद हुआ। दोनों में मारपीट हुई। लाठी डंडों से भी एक दूसरे को मारा। पुलिस दोनों को थाने ले गए। इसके बाद व्यापारी भड़क उठे और थाने पहुंचकर विरोध जताया। अधिवक्ताओं ने भी इस मामले में हंगामा किया। विधायक के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।अधिवक्ता शशांक अग्रवाल का संजय प्लेस में ही ऑफिस है। रोज की तरह वो अपनी कार पार्क कर रहे थे, तभी ठेकेदार के दो कर्मचारियों ने पैसे मांगे। शंशाक ने पूछा कि किस बात के पैसे हैं। इसी बात पर बहस शुरू हुई। कहासुनी के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद दोनों में लाठी डंडे चलने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को हरीपर्वत थाने ले गई। सूचना पर व्यापारियों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता और अधिवक्ता भी थाने पहुंच गए। अधिवक्ताओं को निकाला थाने से बाहरदोनों पक्ष थाने में हंगामा करने लगे। दोपहर दो बजे उत्तरी विधानसभा के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थाने पहुंचे। अधिवक्ता और विधायक समर्थकों की बहस हो गई। पुलिस ने अधिवक्ताओं को थाने से धक्के देकर बाहर निकाला। अधिवक्ता शोर करने लगे। इस बीच विधायक ने व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपका प्रतिनिधि हूं। आप जो कहेंगे, वो होगा। दोनों को थाने से छोड़ दिया गयाविधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थाने पहुंचे और सख्ती से पुलिस से कहा कि बिना कारण चालान न किया जाए। इसके बाद दोनों पक्षों को बिना कार्रवाई छोड़ दिया गया। व्यापारियों और पार्षदों ने ठेके में गड़बड़ी और जबरन वसूली के आरोप लगाए। पार्किंग ठेकेदार कर्मवीर बघेल एबीवीपी से जुड़ा है तो वहीं शंशाक अग्रवाल जनकपुरी समिति के अध्यक्ष बने मुरारीलाल अग्रवाल के भतीजे हैं।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 5:15 pm

टीकमगढ़ में युवाओं ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन:अवैध शराब, जुआ और देह व्यापार रोकने की रखी मांग, बोले- अब चुप नहीं बैठेंगे

टीकमगढ़ जिले में गुरुवार को सर्व समाज के युवाओं ने नशे, जुआ-सट्टा, देह व्यापार और ऑनलाइन ठगी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अभियान का नेतृत्व समाजसेवी महेंद्र द्विवेदी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध शराब का कारोबार तेजी से गांव-गांव में फैल रहा है। शराब की दुकानें स्कूल, मंदिर और आवासीय इलाकों के पास खोली गई हैं, जिससे नई पीढ़ी प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में प्रमुख मांगे: इस ज्ञापन को देने वालों में मातादीन वर्मा, दुष्यंत सिंह लोधी, देवेंद्र कुमार दुवे, जैकी यादव, शुभम सप्तर्षि, रानी पाल, सीताराम लोधी, नीलेश यादव समेत सैकड़ों युवा शामिल रहे। ज्ञापन के दौरान पुलिस प्रशासन और मीडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। युवाओं ने चेतावनी दी है कि अगर इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन की ओर कदम बढ़ाएंगे।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 4:42 pm

भिवानी में महंगाई के खिलाफ SUCI का प्रदर्शन:बोले-सरसों तेल के दाम बढ़ाना गलत, सरकार फैसला वापस लें, हड़ताल में लेंगे हिस्सा

भिवानी में क्रांतिकारी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) (SUCI-C) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने डीसी कार्यालय पर बीजेपी सरकार ने BPL परिवारों को राशन में मिलने वाले सरसों तेल के दाम 150 फीसदी बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। भिवानी के डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी के जिला सचिव कामरेड रोहताश सिंह ने कहा कि गरीबों को मिलने वाला सरसों का तेल जो पहले 40 रुपए में मिलता था, अब 100 में मिलेगा। सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) में शामिल परिवारों को राशन डिपो पर 2 लीटर सरसों के तेल की बोतल का रेट 40 रुपए से बढ़ा कर 100 रुपए कर दिया है। सरकार के इस फैसले से 47.72 लाख गरीब परिवार प्रभावित होंगे। इस तानाशाही फरमान से हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सबसे गरीब लोगों के पेट पर लात मारी है। इस फैसले की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं और इसे वापस लेने की मांग करते हैं। महंगाई से जनता का बुरा हालजिला कमेटी सदस्य राजकुमार बासिया ने कहा कि महंगाई ने पहले ही आम लोगों का बुरा हाल कर रखा है। सरकार महंगाई का समाधान करने की बजाय दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ाती जा रही है। हाल ही में सरकार ने रेल का किराया और बिजली की रेट में वृद्धि की है। इसके अलावा सरकार स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है। जो एक दम पूंजीपतियों के हित में है और जन विरोधी फैसला है। 9 जुलाई को आयोजित हड़ताल में लेंगे हिस्सा उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हो रही आम हड़ताल को हमारी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (SUCI (C)) पूरा समर्थन करती है। इस हड़ताल में हम बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। प्रदर्शन में संदीप मेहरा, धर्मबीर सिंह, फुल सिंह, बस्तीराम एडवोकेट, अजय दहिया, दरिया सिंह, विद्या, सुमन, फूलपति, कौशल्या आदि शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 2:39 pm

वाणिज्य कर विभाग का ACTO निलंबित:4 लाख नहीं दिए तो फर्म को फर्जी बता दिया, व्यापारी ने की थी दो अफसरों की शिकायत

डीग में तैनात वाणिज्य कर विभाग के एसीटीओ को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। व्यापारी की शिकायत पर संयुक्त शासन सचिव नथमल डिडेल ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं। एक व्यापारी ने एसीटीओ पर चार लाख रुपए नहीं देने पर फर्म को फर्जी बताने का आरोप लगाया था। जांच में लापरवाही सामने आने पर एसीटीओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच में लापरवाही आई सामने संयुक्त शासन सचिव नथमल डिडेल ने बताया कि सहायक वाणिज्य कर अधिकारी विद्यासागर शर्मा के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसकी जांच अतिरिक्त आयुक्त (AAR) द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि सहायक वाणिज्य कर अधिकारी विद्यासागर शर्मा ने राजकीय कार्यों में लापरवाही की है। उन्होंने अपने कामों में गंभीरता नहीं बरती। इससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई है। बुधवार को जारी हुए निलंबन के आदेश उन्होंने कहा कि इस प्रकरण और अन्य मामलों में विद्यासागर की भूमिका की जांच करवाई जाएगी। विद्यासागर शर्मा जांच को प्रभावित नहीं कर सके, इसके लिए राजस्थान सिविल सेवाएं 1958 के नियम 13 के तहत तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है। नथमल डिडेल ने निलंबन के आदेश बुधवार को जारी किए थे। रिश्वत नहीं देने पर फर्म को फर्जी बता दिया नथमल डिडेल ने बताया कि फकरुद्दीन निवासी खेड़ली गुमानी ने 16 जून को शिकायत की थी, जिसमें बताया कि सहायक वाणिज्य कर अधिकारी विद्यासागर शर्मा और कनिष्ट वाणिज्य कर अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने मेरी फर्म मैसर्स फकरुद्दीन ट्रेडिंग कंपनी की जांच की थी। जांच के दौरान दोनों अधिकारियों ने मुझसे कहा कि मैं डीग कार्यालय में आकर उनसे मिलूं। जब मैं डीग पहुंचा तो दोनों अधिकारियों ने मुझसे 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। जब मैंने रिश्वत के पैसे नहीं दिए तो, दोनों अधिकारियों ने मेरी फर्म को फर्जी बता दिया।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 2:18 pm

एटा में जमीनी विवाद पर दो व्यापारी पक्षों में मारपीट:थाने से 300 मीटर दूर लाठी-डंडे चले, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

एटा जिले के जैथरा कस्बे में बुधवार रात 10 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो व्यापारी पक्षों में जमकर मारपीट हुई। यह घटना थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुई। एक पक्ष में सुनील (सिपाही राम के पुत्र) और दूसरे पक्ष में सभासद शैलेश गुप्ता शामिल थे। दोनों पक्षों के बीच किसी दुकान के निर्माण को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जैथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को अलग किया और कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतिश गर्ग ने बताया कि मामला संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 1:07 pm

यूपी की बड़ी खबरें:अयोध्या में घर में CCTV लगवाने पर व्यापारी को पीटकर मार डाला, पड़ोसी ने लोहे की रॉड से हमला किया

अयोध्या में अपने घर पर सीसीटीवी लगाने पर व्यापारी की हत्या कर दी गई। पड़ोसियों ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। व्यापारी को बचाने पहुंचे सात लोगों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। उनके मोबाइल तोड़कर फेंक दिए। पुलिस ने 9 लोगों पर केस दर्ज किया है। मामला मवई थाना क्षेत्र का है। गांव निवासी राहुल कसौधन ने बताया कि मंगलवार को मैंने अपने घर पर सीसीटीवी लगवाए थे। इसका पड़ोसियों ने विरोध किया और कैमरे हटाने को कहा। हमने मना कर दिया। आरोपी राजेश उर्फ राजू ने मेरे पिता जगजीवन प्रसाद (70) पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उन्हें पीट-पीटकर मार डाला। हम लोग बचाने पहुंचे तो आरोपियों के घर वालों ने लाठियों से हमला कर दिया। इसमें हम लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे पिता-पुत्र को अरेस्ट किया, बेटे के पैर में मारी गोली गाजियाबाद में मुरादनगर पुलिस ने बुधवार देर रात एनकाउंटर में लुटेरे पिता-पुत्र को अरेस्ट किया। पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारी। यह दोनों देहात क्षेत्र में महिलाओं से कुंडल व चेन लूट करते थे। उसके बाद जेवरात को बेचकर अपने खर्चे चलाते थे। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से दो जोड़ी कुंडल, एक तमंचा, 3 कारतूस और प्लेटिना बाइक बरामद की है। ACP मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा पेरिफेरल अंडरपास पर लगातार चेकिंग की जा रही थी। तभी बाइक सवार दो लोग आए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों के पैर में गोली मारी। पढ़ें पूरी खबर बरेली में 5 सिपाहियों को SSP ने सस्पेंड किया:बिना बताए ड्यूटी से नदारद थे, विभागीय जांच शुरू बरेली में ड्यूटी से बिना बताए गायब चल रहे 5 सिपाहियों सस्पेंड कर दिया गया। ये पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना के लगातार गैरहाजिर चल रहे थे। कई बार बुलाने के बावजूद ड्यूटी पर नहीं लौटे। कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता पर एसएसपी अनुराग आर्य ने कार्रवाई की। एसएसपी ने इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। निलंबित सिपाहियों में रणधीर सिंह, सावन कुमार, अमित कुमार 1, अमित कुमार 2, और सूरज कुमार शामिल हैं। रणधीर और अमित रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे, जबकि सावन कुमार डायल 112 में और सूरज कुमार भी रिजर्व लाइन में पोस्टेड थे। वहीं, दूसरे अमित कुमार थाना भमौरा में तैनात थे। पढ़ें पूरी खबर मथुरा पुलिस ने 852 अपराधियों के फिंगर प्रिंट लिए, 30 नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली, 5 नए गैंग के नाम रजिस्टर्ड किए मथुरा पुलिस ने ऑपरेशन पहचान के तहत 852 अपराधियों के फिंगर प्रिंट लेकर 11005 अपराधियों का सत्यापन किया। अभियान के तहत पुलिस ने लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी सहित अन्य घटनाओं में संलिप्त 852 अपराधियों के फिंगर प्रिंट लिए। इसके साथ ही 11005 अपराधियों के फिंगर प्रिंट का सत्यापन किया। पुलिस ने 30 नए अपराधियों की जिले के अलग अलग थाना में हिस्ट्रीशीट खोली है। 5 नए गैंग की पहचान कर उनका नाम रजिस्टर्ड किया। एसएसपी श्लोक कुमार ने मथुरा में होने वाले अपराध और अंजाम देने वाले अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए ऑपरेशन पहचान की शुरुआत की है। पुलिस ने 7 लुटेरे,5 चोर,3 नकबजनी करने वाले,3 डकैत,4 मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले,1 चौथ वसूली,3 हत्या,1 वाहन चोर,1 हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाला के अलावा 2 धोखाधड़ी करने वाले नए बदमाशों की शिनाख्त की है। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 9:06 am

साढ़ू ने हड़पी है ससुराल की जमीन:लखनऊ में निवेश के लिए 28.50 लाख लोन निकलवाया, किस्त बाउंस हुई तो कारोबारी ने सुसाइड किया

लखनऊ ट्रिपल सुसाइड के लिए मजबूर करने के आरोप में मृतक कपड़ा कारोबारी के साढ़ू विवेक सिद्धार्थ और साली मुदिता को पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोप है कि साढ़ू ने अपने ससुराल की करीब एक करोड़ की जमीन अपने दोनों के बेटों के नाम बैनामा करा दी थी। उस जमीन पर शोभित की पत्नी शुचिता का भी हक था। वहीं, शोभित से जमीन के निवेश में मुनाफे का लालच देकर 28.50 लाख रुपए भी ऐंठे थे। ये रकम शोभित ने पर्सनल लोन लेकर दी थी। निवेश वाली जमीन नहीं मिली तो लोन की किस्त जमा करने के लिए उसने साढ़ू से रुपए वापस करने को कहा। इस पर साढ़ू धमकी देने लगा। पुलिस विवेक और सिद्धार्थ के लेनदेन का ब्योरा जुटा रही है। सुसाइड के बाद घर की 2 तस्वीरें... साढ़ू के झांसे में आकर प्राइवेट कंपनी से लोन जांच में सामने आया कि शोभित ने जमीन में निवेश करने के लिए बजाज फाइनेंस से 28 लाख 50 हजार रुपए का लोन लिया था। इस रकम को अपने साढ़ू को दिया था। साढ़ू विवेक शोभित को जमीन का कारोबार करके मोटा मुनाफे का लालच देता था। इसके अलावा ससुराल की जमीन भी बेचकर हिस्सा देने की बात कहता था। इसके चलने शोभित उसकी बात में आ गया और पर्सनल लोन ले लिया। किस्त बाउंस होने पर रिकवरी के वाले घर आने लगे तो परेशान होने लगा। मामले में पुलिस रिकवरी एजेंटों की भी जानकारी जुटा रही है। आखिर घर कौन-कौन जाता था? ससुराल की प्रॉपर्टी में हिस्सा देने का झांसा दिया था आरोपी विवेक ने पत्नी मुदिता के साथ मिलकर शोभित से फ्रॉड किया है। पूछताछ में सामने आया कि विवेक ने शोभित को ससुराल में करोड़ों की प्रॉपर्टी में हिस्सा देने का झांसा दिया था। इस पर शोभित ने भरोसा करके बैंक से भारी भरकम लोन भी लिया था। शोभित ने सोचा था कि प्रॉपर्टी मिलेगी तो उसी से लोन चुका देंगे। इस बीच पता चला कि नेपालगंज की जिस प्रॉपर्टी हिस्से की बात हो रही है, उसे विवेक ने सास से अपने बेटों के नाम बैनामा करवा लिया है। शुचिता ने सुसाइड नोट में भी लिखा था कि मायके पक्ष मम्मी, जीजा और दीदी के कारण ही लाखों रुपए का कर्ज हो गया। लोन जमा न होने से रिकवरी एजेंट परेशान कर रहे हैं। अब कोई रास्ता नहीं बचा है। पूछताछ में साढ़ू विवेक ने सही जवाब नहीं दिया डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि विवेक अपने ससुर और साले की मौत के बाद से नेपालगंज स्थित ससुराल में ही पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा है। वह शोभित और उनके परिवारीजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ आया था। तभी उसे और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया था। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ की लेकिन पुलिस को गुमराह करता रहा। कई बातों में संदेह भी लगा। पुलिस की जांच जारी है, तथ्य जुटाए जा रहे हैं। पूरा मामला जानिए चौक अशरफाबाद निवासी कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी (48) ने पत्नी शुचिता (45) और बेटी ख्याति (16) के साथ सोमवार तड़के जहर खा लिया। ख्याति ने हालत बिगड़ने पर अपनी बड़ी मां तृप्ति को कॉल करके बताया था कि मम्मी-पापा की तबीयत ठीक नहीं है, आप लोग जल्दी से आ जाइए। घर पहुंचने पर अंदर से लॉक लगा था। दूसरी चाबी मंगाकर घर खोला गया तो अंदर तीनों बेसुध हालत में पड़े थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया था। ----------------------- ये खबर भी पढ़िए... लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर को मार डाला:छूरे से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए, पत्नी झगड़े के बाद मायके चली आई थी लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर की छुरे से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी।आरोपी की पत्नी झगड़े के बाद मायके चली आई थी। बुधवार रात वह पत्नी को वापस ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा। इस दौरान उसका ससुर से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दामाद ने ससुर पर छुरे से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई सास को भी छुरे से गोद डाला। मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामला आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा गांव का है। (पूरी खबर पढ़िए)

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 8:31 am

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी रंगदारी; 2 गिरफ्तार:कटिहार में व्यापारी से मांगे 10 लाख रुपए, किशनगंज से पुलिस ने पकड़ा

कटिहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस‎ बिश्नोई के नाम पर 10 लाख रुपए की‎ फिरौती मांगने वाले दो अपराधियों को‎ गिरफ्तार किया है। मामला सहायक थाना क्षेत्र‎ के ललियाही शिवाजी नगर का है। एएसपी ‎अभिजीत कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया‎ कि 18 जून को शिवाजी नगर के एक व्यक्ति ‎ने सहायक थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।‎ पीड़ित के अनुसार, उन्हें एक अनजान नंबर‎ से व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख रुपए की ‎फिरौती मांगी गई थी। पैसे नहीं देने पर परिवार‎को जान से मारने की धमकी दी गई थी।‎ मामला गंभीर होने के कारण पुलिस‎ अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन‎ किया गया। तकनीकी अनुसंधान और‎ एसटीएफ के सहयोग से पुलिस टीम ने‎ किशनगंज जिले से अभिमन्यु कुमार उर्फ मन्नू‎ कुमार को गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ के‎ दौरान अभिमन्यु ने अपने साथी का भी नाम ‎उजागर किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस‎ ने ललियाही से अमर कुमार उर्फ अमन‎ कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस‎ जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला‎ जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था। जांच में जुटी पुलिस अमर कुमार ‎ने अपने दोस्त अभिमन्यु के साथ मिलकर‎ पीड़ित को डराने और पैसों की उगाही के ‎लिए कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के‎नाम का इस्तेमाल किया। ताकि धमकी ज्यादा ‎प्रभावी लगे। कटिहार पुलिस की मुस्तैदी और ‎तकनीकी अनुसंधान के चलते मामला‎ सुलझा और साजिशकर्ता सलाखों के पीछे‎ पहुंच गए। पुलिस गहराई से जांच कर रही।‎

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 7:16 am

व्यापारियों ने बताई बाजार की समस्याएं, ऑफिस के लिए कमरा आवंटन की मांग

भास्कर न्यज|सिरोही सिरोही में व्यापार मंडल की ओर से नगर परिषद प्रशासक एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला को ज्ञापन दिया। शहर के सदर बाजार में अलग-अलग जगह जनहित सुविधाओं का निर्माण एवं मरम्मत के विषय को लेकर व्यापारियों ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि शहर की समस्याओं को जल्द निपटारा कराएं और हो रही राहगीरों और ग्राहकों की परेशानी को दूर करें। व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत माली ने बताया कि सिरोही बाजार में जन हित की मूलभूत सुविधाओं को लेकर ज्ञापन दिया। इसमें सिरोही व्यापार महासंघ के कार्यालय के लिए एक कमरा आवंटन करवाने करवाने, बाजार में एक मय शुल्क वाला पुरुष और महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण, सरजावाव दरवाजे से जेल रोड तक सफाई व्यवस्था, सरजावाव दरवाजे के बाहर नालियों पर लगे टूटे चैंबर सही करवाने, गोयली चौराहा के बाबा रामदेव मंदिर के पास से शहर में आने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाने, सिरोही स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए नगर परिषद और व्यापार महासंघ के समन्वय के साथ एक स्ट्रीट फूड वेंडर जॉन घोषित करने की मांग की। इस दौरान सिरोही व्यापार महासंघ अध्यक्ष भरत कुमार माली, मीठालाल माली, शिवलाल सुथार, मंछाराम माली आदि रहे।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 4:34 am

उधारी के रुपए नहीं मिलने और धमकियों से परेशान व्यापारी ने जहर खाकर किया सुसाइड

श्याम नगर थाना इलाके में उधारी के रुपए नहीं मिलने और धमकियों से परेशान एक व्यापारी ने बुधवार को जहर खाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी मनमोहन (54) ने शुक्रवार रात श्याम नगर में जहर खाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले उसने वीडियो बनाकर दोस्त को भेजा और कॉल कर धमकियों से परेशान होने की बात बताई। पुलिस ने बताया कि मनमोहन चांदपोल बाजार में संदीप एजेंसी के नाम से चायपत्ती का कारोबार करता था। चौधरी टी ट्रेडर्स के मालिक नाथूराम चौधरी ने उससे करीब 10-11 लाख का माल उधार लिया था, जिसकी रकम वह 5 महीने से नहीं दे रहा था। शुक्रवार को वह रुपए मांगने नाथूराम के घर पहुंचा। जहां रुपए तो नहीं मिले, लेकिन नाथूराम व उसके बेटे ने उसको जान से मारने की धमकी दी। इस पर मनमोहन ने नाथूराम के घर के बाहर ही कार में बैठकर जहर खा लिया। दोस्त की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मनमोहन को अस्पताल ले गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मृतक की प|ी की रिपोर्ट पर नाथूराम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 4:00 am

कर्मचारियों को शेयर में निवेश की रहेगी अनुमति

कवर्धा| सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 में संशोधन अधिसूचित किया है, जिसके तहत भारत सरकार के प्रावधानों की तर्ज पर अब राज्य के शासकीय सेवकों को शेयर, प्रतिभूतियों, डिबेंचर्स व म्युचुअल फंड्स में निवेश की अनुमति दी गई है। यह संशोधन नियम 19 में नया उप-खंड जोड़ते हुए लागू किया गया है, जिसका उद्देश्य वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। किसी प्रकार से उसे छिपाना नहीं होगा। हालांकि, अधिसूचना में यह स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि इंट्रा-डे ट्रेडिंग, बीटीएसटी, फ्यूचर एंड ऑप्शंस व क्रिप्टोकरेंसी जैसे प्रकृति के निवेश गतिविधि पर रोक लागू रहेगी। इसमें किसी प्रकार की संलिप्तता नहीं रहेगी।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 4:00 am

खड़गे ने चीन संबंधों को लेकर की मोदी सरकार की आलोचना; व्यापार, सुरक्षा पर निष्क्रियता का आरोप लगाया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए...

आउटलुक हिंदी 3 Jul 2025 12:00 am

कोयला घोटाला...MP EOW की मरवाही में कार्रवाई:करोड़ों के फर्जी बिल मामले में कोयला व्यापारी जफर शेख गिरफ्तार, भोपाल ले गई टीम

मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की सात सदस्यीय टीम ने सोमवार को मरवाही में छापा मारकर कोयला व्यापारी जफर शेख को गिरफ्तार किया है। शेख पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों रुपए का कोयला बेचने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, 30 जून 2025 को भोपाल में फर्जी बिलिंग और दस्तावेजों के ज़रिए कोयला बिक्री का मामला दर्ज किया गया था। इस केस में मुख्य आरोपी विनोद सहाय की फर्मों के साथ मरवाही निवासी जफर शेख की कंपनियों के भी संबंध पाए गए हैं। जफर शेख की दो फर्म अम्बर कोल डिपो और अनम ट्रेडर्स, जबलपुर के रानीताल में रजिस्टर्ड हैं। इन कंपनियों ने अभिजीत ट्रेडर्स, मां रेवा ट्रेडर्स, नमामि ट्रेडर्स, जगदम्बा कोल केरियर और महामाया ट्रेडर्स जैसी फर्मों से व्यापार किया है, जिनका संबंध विनोद सहाय की फर्म JMKD कोल से भी है। फर्जी बिलिंग के आरोप जांच में यह सामने आया है कि जफर शेख द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपए का कोयला बेचा गया। वह भाटिया कोल बिलासपुर, खालसा कोल बिलासपुर, आर्यन कोल वॉशरी, जैन कोल वॉशरी अनूपपुर, हरिजिका कोल रायगढ़, प्रकाश इंडस्ट्रीज चांपा, एमएसपी पावर प्लांट रायगढ़ और बीएस सिंघल पावर प्लांट रायगढ़ जैसे संस्थानों को बिलिंग करता था। इन बिलों की पूर्ति दिखाने के लिए जफर शेख ने कथित रूप से राजा सरावगी (बुढार), अशोक चतुर्वेदी (बुढार) और राजेश कोटवानी (बिलासपुर) से कोयला आपूर्ति दिखाने का फर्जीवाड़ा किया। अब तक की कार्रवाई - मुख्य आरोपी विनोद सहाय को पहले ही रांची (झारखंड) से गिरफ्तार किया जा चुका है। - भोपाल में इस केस में धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471 और 120B के तहत केस दर्ज किया गया है। - आज, 7 सदस्यीय MP EOW टीम ने मरवाही में छापेमारी कर जफर शेख को उसके घर से गिरफ्तार किया और आगे की पूछताछ के लिए भोपाल ले गई। सामने आ सकते हैं और भी कोयला व्यापारियों के नाम इस मामले में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अन्य कोयला व्यापारियों के नाम सामने आने की भी आशंका है। EOW की टीम इस रैकेट में शामिल अन्य व्यापारियों और फर्मों की भी जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 10:18 pm

व्यापारियों ने नगर आयुक्त को दी चेतावनी:अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई और गलत सर्वे का विरोध, 10 दिन में समस्याओं के समाधान की मांग

पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने कई मुद्दे उठाए। शर्मा ने कहा कि नगर निगम अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों के साथ अनुचित व्यवहार कर रहा है। व्यापारियों के 3 फुट तक के चबूतरे और सेड को जबरन तोड़ा जा रहा है। उन्होंने हाल ही में हुई पहली बारिश का जिक्र करते हुए नगर निगम के सफाई अभियान पर सवाल उठाए। गृहकर में जीआईएस सर्वे को लेकर भी व्यापारियों ने आपत्ति जताई। शर्मा ने बताया कि सर्वे कंपनी ने गलत तरीके से काम किया है। जहां एक हजार रुपये टैक्स था, वहां तीन से चार हजार रुपये कर दिया गया। निगम कर्मचारी समय पर हाउस टैक्स बिल वितरित नहीं करते। इससे लोगों को 12.5% ब्याज देना पड़ता है। व्यापारियों ने मांग की कि सभी बाजारों में टैक्स जमा करने के लिए कैंप लगाए जाएं। उन्होंने स्ट्रीट लाइट की समस्या भी उठाई। शाम 7 बजे के बाद बाजारों में अंधेरा हो जाता है। बारिश के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। व्यापारियों ने नगर आयुक्त को 10 दिन का समय दिया है। समस्याओं का समाधान न होने पर नगर निगम परिषद में धरना देने की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 5:15 pm

मुरादाबाद में मुर्गा व्यापारी से लूटपाट करने वालों का एनकाउंटर:एक को गोली लगी, 3 पकड़े गए, लूट की फिराक में था गैंग; 95 हजार कैश बरामद

मुरादाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है। इसी गैंग ने 27 जून को मुर्गा व्यापारी से एक लाख रुपए की लूट की थी। पुलिस ने अयान, अब्बास उर्फ झमन और ताजुनैद को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक बाइक, 9500 रुपये नगद, देशी दो तमंचे और कारतूस बरामद किए। बिलारी इलाके के गांव आवूपुरा के पास मंगलवार रात करीब 11 बजे पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की, जिसमें 22 वर्षीय अब्बास उर्फ झमन के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल भर्ती कराया और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे दूसरी लुट की घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक, 9500 रुपये नगद, देशी दो तमंचे और कारतूस बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों के नाम अब्बास उर्फ झमन, अयान और जुनैद हैं। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों ने दूसरी लुट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 12:34 pm

मेरठ में व्यापारी नेता की दुकान का ताला टूटा:37 साल पुरानी दुकान पर कब्जे का प्रयास, पिता-पुत्र पर केस दर्ज

मेरठ के आबूलेन स्थित वर्धमान कॉम्पलेक्स में एक व्यापारी नेता की दुकान के ताले तोड़ने का मामला सामने आया है। संयुक्त व्यापार संघ के मंत्री और आबूलेन व्यापार संघ के महामंत्री सरदार राजबीर सिंह की दुकान के ताले सोमवार को तोड़ दिए गए। राजबीर सिंह को जब सूचना मिली कि कुछ लोग उनकी दुकान के ताले तोड़ रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान के ताले टूटे पड़े थे। सदर बाजार थाना पुलिस को बुलाया गया। राजबीर सिंह ने बताया कि इससे पहले भी एक बार दुकान से लाखों का सामान चोरी हो चुका है। व्यापारी नेता ने सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले एक पिता-पुत्र पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजबीर सिंह के अनुसार वर्धमान कॉम्पलेक्स का विवाद जिला जज और उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। व्यापारी नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उनका आरोप है कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रही थी। अब जब मुकदमा दर्ज हो गया है, तो इसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। व्यापारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता को मामले से अवगत करा दिया है। जल्द आंदोलन की रणनीति पर चर्चा होगी। इनका कहना है... संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता का कहना है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी नहीं करती है तो व्यापारी एकत्र होकर पुलिस अफसरों से बात करेंगे। उचित जवाब ना मिलने पर आगे की रणनीति पर विचार होगा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की जांच कराई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। आरोपी किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 12:19 pm

प्रतापगढ़ मंडी में 5 जुलाई तक जिंसों का क्रय-विक्रय बंद:कृषक कल्याण फीस के विरोध में व्यापारियों का आंदोलन, दाल-तेल मिल के व्यापारियों ने दिया समर्थन

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी में मंगलवार से जिंसों का क्रय-विक्रय पूर्णतः बंद हो गया है। मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष शुभम करणपुरिया ने बताया कि यह निर्णय 23 जून को संघ की राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया। व्यापारी संगठन ने राज्य सरकार द्वारा लगाई गई कृषक कल्याण फीस और मंडी सेस का विरोध किया है। सरकार ने हाल ही में शुल्क की दरों को बढ़ाकर 2.25 प्रतिशत कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के बीच यह शुल्क उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रहा है। संघ ने सरकार को 1 जुलाई तक का समय दिया था। उनकी मांग है कि या तो कृषक कल्याण फीस समाप्त की जाए या इसे घटाकर 0.50 प्रतिशत किया जाए। इस मांग के पूरा न होने पर व्यापारी 5 जुलाई तक प्रदेशव्यापी व्यापार बंद रखेंगे। प्रतापगढ़ मंडी में 2 से 5 जुलाई तक कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी। दाल मिल, तेल मिल, आटा मिल और मसाला उद्योग के व्यापारियों ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है। मंडी व्यापार संघ ने सरकार से जल्द समाधान की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगों पर विचार न होने पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 11:46 am

इटावा से लापता व्यापारी बलरामपुर में मिला:शरीर पर मिले चोट के निशान, व्यापार में घाटे से था परेशान

इटावा के भरथना मोहल्ला ब्रह्म नगर निवासी 28 वर्षीय मनीष जो 28 जून को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था, उसे पुलिस ने बलरामपुर से घायल और अर्धबेहोशी की हालत में बरामद कर लिया। मनीष को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले को अपहरण में व्यापार में घाटा होने के कारण घर से चला जाने की बात कह रही है। मनीष की माँ शीला देवी की तहरीर पर भरथना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। परिजनों ने युवक के अपहरण की आशंका जताई थी, वहीं समाजवादी पार्टी के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से भी इसे अपहरण बताते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए गए। पोस्ट में लिखा गया था, “महामहिम राष्ट्रपति के प्रदेश में अपहरण होना शर्मनाक है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है, मुख्यमंत्री नाकाम हैं।” इस राजनीतिक आरोप के बीच पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर मनीष की लोकेशन बलरामपुर में ट्रेस की। तत्काल एक टीम परिजनों के साथ वहां भेजी गई, जहां मनीष घायल अवस्था में मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और वह मानसिक रूप से भी अस्थिर था। वायरल हुई एक तस्वीर में मनीष के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ देखा गया, जिससे अपहरण की आशंका को बल मिला था। हालांकि, मामले में स्थिति साफ करते हुए सीओ सैफई राम गोपाल शर्मा ने बताया कि मनीष खाद-बीज के व्यापार में घाटे के कारण मानसिक तनाव में था और बिना किसी को बताए पहली बस से लखनऊ होते हुए बलरामपुर पहुंच गया था। रास्ते में कमजोरी और चक्कर आने से वह कई बार गिरा, जिससे उसे चोटें आईं। पूछताछ में मनीष ने किसी भी अपहरण या हमले से इनकार किया है। पुलिस ने मनीष को आवश्यक उपचार के बाद सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, मुंह पर कपड़ा बंधा होने की वायरल तस्वीर को लेकर पुलिस ने अब तक कोई स्पष्ट स्पष्टीकरण नहीं दिया है, जिससे मामले को लेकर अभी भी कुछ सवाल बने हुए हैं।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 7:53 am

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट! जानिए वो 5 कारण, जिनसे निवेशक हैं चिंतित

पिछले बंद (81,691.98) के मुकाबले सेंसेक्स आज 80,427.81 के स्तर पर खुला, जो करीब 1300 प्वाइंट यानी 1.6 प्रतिशत की गिरावट...

आउटलुक हिंदी 13 Jun 2025 12:00 am

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

'एक रात के 5 लाख' क्या इस महंगाई की वजह बने हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

राजस्थान अपने खूबसूरत किलों और महलों के लिए विश्वभर में जाना जाता है। कला और संस्कृति के इस अनूठे संगम, शाही ठाठ बाठ समेत राजपुताना वास्तुकला का आनंद उठाने दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक यहां आते हैं..........

मनोरंजन नामा 20 Jun 2024 10:00 pm

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm