SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

9    C

डिजिटल समाचार स्रोत

नई पूंजी, नया भरोसा: स्टार्टअप सेक्टर में फंडिंग की ताज़ा लहर, टेक और AI कंपनियों को मिला तेज़ रफ्तार

भारतीय स्टार्टअप सेक्टर में नई फंडिंग की लहर ने टेक और AI कंपनियों को तेज़ी दी है। वैश्विक निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी, सरकारी समर्थन और नियामकीय संतुलन ने नवाचार को नई दिशा दी है। यह पूंजी न केवल विस्तार, बल्कि रोजगार और डिजिटल भविष्य को भी मजबूती दे रही है।

प्रातःकाल 20 Jan 2026 8:04 am

वैश्विक संकेतों की धड़कन पर धड़कता शेयर बाजार: उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की बढ़ी सतर्कता

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है और निवेशकों की नजरें वैश्विक संकेतों पर टिकी हैं। अमेरिकी फेड की नीतियां, कच्चे तेल की कीमतें और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुझान बाजार की दिशा तय कर रहे हैं। विशेषज्ञों ने सतर्कता और दीर्घकालिक रणनीति अपनाने की सलाह दी है।

प्रातःकाल 20 Jan 2026 7:35 am

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 17.66 लाख ठगे:इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत; पीड़ित ने कहा- किप्ट्रो और ऑनलाइन ट्रेनिंग में लाभ का दिया झांसा

इंदौर में एक निवेश कंपनी के खिलाफ 17 लाख 66 हजार से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कंपनी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ शिकायत की है। जिसकी जांच क्राइम ब्रांच के डीसीपी करवा रहे हैं। डीसीपी के रीडर ने पीड़ित को नोटिस जारी कर बयान भी लिए लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। एक साल में एक करोड़ प्रॉफिट का झांसाडीसीपी राजेश त्रिपाठी के यहां बेगुसराय निवासी अंगेश कुमार ने शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ इन्फिनिक्स इन्फोटेक कंपनी के संचालक मनीष पांडे ओर कर्मचारी अंकित तिवारी ने धोखाधड़ी की है। अंगेश ने बताया कि पहले अंकित तिवारी से मुलाकात हुई थी। उसने बताया था कि कंपनी प्रोजेक्ट इंवेस्टमेंट का काम करती है। वह बडे़ प्रोजेक्टों में शामिल होती है। कंपनी एल्गोरिदम सॉफ्टवेयर प्रोवाइड करती है। जिसमें ऑटोमैटिक ट्रेडिंग की बात की। इसमें प्राॅफिट एक साल में करीब 1 करोड़ के लगभग हो जाएगा। अंगेश ने बताया कि मैंने अंकित की बातों में आकर अलग-अलग हिस्सों में 17 लाख 66 हजार रुपए इन्वेस्ट कर दिए। कंपनी का नाम स्पेयर टेक्नोलॉजी बताया अंकेश ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरी सबसे पहले अप्रैल 2024 में अंकित से मुलाकात हुई थी। तब अंकित ने अपनी कंपनी का नाम स्पेयर टेक्नोलॉजी बताया था। उसने 2 मोबाइल नंबरों से बार-बार संपर्क करते हुए किप्ट्रो और ऑनलाइन ट्रेनिंग में लाभ देने की बात कही थी। ट्रेडिंग का डेमो दिखाने के बाद उन्होंने 17 हजार रुपए से इसकी शुरुआत कराई। इसमें 9 प्रतिशत से अधिक लाभ देने की बात हुई। 10.50 लाख के बाद और रुपए मांगेअंकेश ने बताया कि अंकित की बातों में आकर पहले 10 लाख 50 हजार रुपए जमा कराए। इसके बाद कहा गया कि उनका नाम होल्ड में चला गया है। जिसमें और अमाउंट जमा कराने की बात कही। इंकार करने पर अंकित ने भरोसा दिलाया कि कंपनी ओपन हो चुकी है। जिसका ऑफिस रेसकोर्स रोड पर है। इसके बाद इसमें ओर पैसे डलवा दिए। अंगेश ने बताया वे मोबाइल से बातचीत नहीं कर रहे थे। अक्टूबर माह में इंदौर आया तो कंपनी के ऑफिस में बैठाकर मुझे धमकाया गया। मैंने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर शिकायत की तो कंपनी के कर्मचारी प्रियंका और संदीप ने धमकाया। वहीं कंपनी की तरफ से कोर्ट के नोटिस भेजकर धमकाया। इस मामले में क्राइम ब्रांच में शिकायत होने के बाद डीसीपी राजेश त्रिपाठी के रीडर अनिल पुरोहित ने अंगेश को बुलाकर उसके बयान भी लिए थे लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई। कमिश्नर ने दिए थे तुंरत FIR के निर्देशबता दें, फर्जी एडवाइजरी मामले में पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह पहले ही सीधे तौर पर FIR के आदेश दे चुके हैं। फिर भी अन्नपूर्णा, राजेंद्र नगर, कनाड़िया, पलासिया, तिलकनगर, खजराना, विजयनगर और हीरानगर इलाके में बिना सेबी से रजिस्टर्ड कई एडवाइजरी कंपनी संचालित हो रही हैं। पिछले दिनों साइबर फ्राड मामले में कई फर्जी एडवाइजरी कंपनियों पर कार्रवाई की गई है।

दैनिक भास्कर 20 Jan 2026 5:30 am

एक और ‘आश्रम’:5 वीडियो जारी कर कांग्रेस का आरोप- आनंदपुर धाम में यौन शोषण, देह व्यापार का धंधा हो रहा

प्रदेश कांग्रेस ने अशोकनगर जिले में स्थित आनंदपुर धाम को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दावा किया कि आनंदपुर धाम में लंबे समय से देह व्यापार व अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सोमवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए अहिरवार ने अपने आरोपों के समर्थन में 5 वीडियो जारी किए। आरोप लगाया कि आश्रम में सेविकाओं से महिलाओं की ‘डिमांड’ की जाती है। युवकों का भी शोषण किया जाता है। अहिरवार ने आरोप लगाया कि आनंदपुर धाम ट्रस्ट की सालाना आय करीब 800 करोड़ रु. है, पर इसका पारदर्शी लेखा-जोखा सामने नहीं आता। तीन अफसरों पर भी आरोप... कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट के माध्यम से कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का काला धन सफेद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी नियमित रूप से ट्रस्ट आते-जाते हैं। वीडियो में सुनील महाराज, मीना महाराज, सोनू महाराज, अवधेश भगत, गौतम महाराज, सुभाष भगत और फौजी भगत पर आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप हैं। तस्वीर दो पीड़ितों की ट्रस्ट का अधिकृत तौर पर बोलने से इनकार दैनिक भास्कर से अनौपचारिक चर्चा में आनंदपुर ट्रस्ट के ट्रस्ट्री विनय महात्मा ने कहा कि जाे भी आरोप लगाए गए हैं, उनके बारे में मैं कुछ भी नहीं बोल सकता हूं। ट्रस्ट में इस तरह की काेई भी गतिविधि नहीं होती है। वहीं, ट्रस्ट के विचार निर्लेप आनंद बोले- मैं आपसे इस संबंध में काेई भी बात नहीं कर सकता हूं। न ही मैं वहां पर मौजूद हूं। मुझे क्षमा करें।

दैनिक भास्कर 20 Jan 2026 5:04 am

बनी सहमति, टाटा झारखंड में करेगा 11 हजार करोड़ का ग्रीन स्टील निवेश

विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) दावोस से झारखंड के लिए अब तक का सबसे बड़ा हरित औद्योगिक निवेश सामने आया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने टाटा स्टील के शीर्ष नेतृत्व के साथ अहम बैठक कर 11,000 करोड़ रुपए के ग्रीन स्टील निवेश पर औपचारिक सहमति बनाई। इस निवेश को लेकर आशय पत्र और सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इससे झारखंड देश के ग्रीन स्टील मिशन में अग्रणी राज्यों की कतार में आ गया है। टाटा स्टील की इस योजना के तहत हिरसाना ईजी एंड मेल्ट टेक्नोलॉजी में 7,000 करोड़, कॉम्बी मिल परियोजना में 1,500 करोड़ और टिनप्लेट विस्तार में 2,600 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। ये सभी परियोजनाएं पर्यावरण-अनुकूल ग्रीन स्टील तकनीक पर आधारित होंगी, जिनमें नीदरलैंड और जर्मनी की अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। निवेश से न केवल औद्योगिक उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार का फोकस टिकाऊ औद्योगिक विकास, स्वच्छ तकनीक और जलवायु-अनुकूल नीतियों पर है। टाटा स्टील के साथ यह साझेदारी राज्य की खनिज-आधारित अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी और झारखंड को हरित औद्योगिक परिवर्तन का केंद्र बनाएगी। उन्होंने कहा कि यह निवेश ग्रीन एनर्जी और जलवायु परिवर्तन से निपटने के राष्ट्रीय लक्ष्यों को भी मजबूती देगा। महिला नेतृत्व पर भी वैश्विक सहयोग...वर्ल्ड विमन पॉलिटिकल लीडर्स फोरम के प्रतिनिधियों से मुलाकात में महिला राजनीतिक नेतृत्व को सशक्त करने पर सहमति बनी। हाशिये के वर्गों से आने वाली महिलाओं के लिए झारखंड सरकार के साथ सहयोगात्मक ढांचा विकसित करने और भारत चैप्टर की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया। सभी राजनीतिक दलों की महिला प्रतिनिधियों के लिए एक साझा और गैर दलीय मंच के गठन का प्रस्ताव भी रखा गया। औद्योगिक विकास, स्वच्छ तकनीक और जलवायु-अनुकूल नीतियों पर है। टाटा स्टील के साथ यह साझेदारी राज्य की खनिज-आधारित अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी और झारखंड को हरित औद्योगिक परिवर्तन का केंद्र बनाएगी। उन्होंने कहा कि यह निवेश ग्रीन एनर्जी और जलवायु परिवर्तन से निपटने के राष्ट्रीय लक्ष्यों को भी मजबूती देगा। सीएम को व्हाइट बैज, स्वीडन से निवेश की पहल दावोस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विश्व आर्थिक मंच की ओर से व्हाइट बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया। विश्व आर्थिक मंच के साथ क्रिटिकल मिनरल्स, नई ऊर्जा, जलवायु और जैव विविधता संरक्षण जैसे विषयों पर सहयोग का औपचारिक प्रस्ताव सौंपा गया। वहीं स्वीडन ने झारखंड के अर्बन ट्रांसपोर्ट सेक्टर में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है। इस दिशा में भारत–स्वीडन के बीच अप्रैल में राउंड टेबल मीटिंग आयोजित की जाएगी। दावोस में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।

दैनिक भास्कर 20 Jan 2026 5:04 am

व्यापारी ने 15 लाख का कर्जा लिया, 90 लाख वसूल चुके, 75 लाख और मांग रहे

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा शहर में संगठित सूदखोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। सांगानेर गेट क्षेत्र के एक रेडीमेड कपड़ा व्यापारी ने 19 लोगों पर भीमगंज थाने में एफआईआर करवाई है, जिसमें अवैध ब्याज वसूली, मारपीट, अपहरण और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि व्यापार के लिए गए 15 लाख रुपए के कर्ज के बदले उससे अब तक करीब 90 लाख रुपए वसूल लिए गए, इसके बावजूद आरोपी 45 लाख रुपए और मांग रहे हैं। पीड़ित व्यापारी आदर्श नगर निवासी अनिलकुमार संचेती ने भीमगंज थाने में सुभाषनगर थानांतर्गत संजय कॉलोनी निवासी मनोज जैन, सिरकी मोहल्ला निवासी अशोक आंचलिया, आजादनगर निवासी भवानीशंकर शर्मा, आरसी व्यास कॉलोनी िनवासी प्रदीपकुमार आंचलिया सहित 19 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2021 में व्यापार बढ़ाने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। शुरुआत में कुछ लोगों से 2 रुपए प्रति सैंकड़ा की दर से 15 लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन बाद में ब्याज की दर बढ़ाकर 5, 10, 20 से लेकर 30 रुपए प्रति सैकड़ा तक कर दी गई। पीड़ित का आरोप है कि सूदखोरों ने उससे खाली चेक, स्टांप पेपर और प्रॉमिसरी नोट पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। भुगतान करने के बाद भी ब्याज और पैनल्टी जोड़कर रकम बढ़ाई जाती रही। कई बार रकम लौटाने के बावजूद हिसाब खत्म नहीं किया गया। भीमगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अनिल संचेती ने मनोज जैन से 6 साल पहले 5 लाख रुपए 2 रुपए सैंकड़ा में लिए। 6 महीने के लिए लिया गया ये कर्जा मनोज जैन ने दो महीने में ही वापस मांग लिया। अनिल नहीं दे सका तो पहले 10 और उसके बाद 20 रुपए प्रति सैंकड़ा का ब्याज लगा दिया। इसके बाद भी एक दिन की देरी पर 10 हजार रुपए की पैनल्टी लगाई गई। 40 लाख रुपए चुका दिए, लेकिन 75 लाख रुपए बकाया निकाल दिए। ये राशि लौटाने के लिए अशोक आंचलिया से 40 लाख लेकर 90 लाख चुका दिए। अब भी 45 लाख बकाया बताए जा रहे हैं। जिले में ब्याज माफिया के खौफ से कुछ महीनों में ही 4 जनों ने जान दे दी। 3 जनों का अपहरण कर मारपीट की। ब्याज माफिया ने 3 करोड़ रुपए ब्याज पर दिए, लेकिन इसके बदले 15 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूली के बावजूद कर्जा अधूरा रहा। आसींद प्रधान के ससुर लादूलाल साहू के आत्महत्या करने के बाद एसपी यादव सूदखोरों की सूची तैयार करवाते हुए मोटे ब्याज से बनाई संपत्तियां चिन्हित करवा रहे हैं। जिले में पिछले 5 साल में ब्याज माफिया के खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हुए हैं। 6 महीने के लिए दिया कर्जा दो महीने में वापस मांगा

दैनिक भास्कर 20 Jan 2026 4:00 am

दवा व्यापारी के परिजनों ने जताई साजिश की आशंका:सीने में गोली मारकर की थी आत्महत्या, कई लोगों से नौकरी के नाम पर लिया था पैसा

लखनऊ के विकासनगर इलाके में रहने वाले दवा व्यापारी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के पिता ने कुछ लोगों के दबाव के चलते घटना होने की आशंका जताई है। पिता की तहरीर पर विकास नगर थाने में मुकदमा दर्ज गया किया है। जौनपुर मड़ियाहू परसथ निवासी अनिरुद्ध कुमार पाठक ने बताया कि वह मौजूद समय में परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। उनका बेटा प्रद्युमन पाठक उर्फ पियूष (35) अपनी पत्नी अर्पिता के साथ गोमती नगर स्थित अलकनन्दा अपार्टमेंट में रहकर व्यवसाय कर रहा था। अनिरुद्ध कुमार पाठक कहना है कि 15 जनवरी की शाम करीब 7:30 बजे बहू अर्पिता का फोन आया। उसने बताया कि प्रद्युमन पाठक की गोली लगने से मौत हो गई है। सूचना के अनुसार घटना विकास नगर स्थित डीएस सेक्टर एन-1 लाला लाजपतराय गार्डन के पीछे हुई। सूचना मिलते ही पिता आनन-फानन लखनऊ पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि बेटे का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि इस घटना के पीछे कुछ लोगों की साजिश हो सकती है। उनके दबाव के चलते ही यह घटना हुई है। मामले में इंस्पेक्टर विकास नगर आलोक सिंह का कहना है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। सीने में मारी गोली, पास में पड़ा मिला रिवाल्वर पुलिस ने बताया कि गुरुवार को डायल 112 पर सूचना मिली कि सेक्टर एल, विकासनगर में एक व्यक्ति ने कमरा बंद कर रखा है। सूचना पर तत्काल थाना विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम दरवाजे को तोड़कर अंदर गई, तो युवक बिस्तर पर बेसुध पड़ा था। उसके सीने से खून निकल रहा था। पास ही अवैध रिवाल्वर पड़ा था। उसे तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान प्रद्युमन पाठक उर्फ पियूष के रूप में हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि वह खुद की शासन-प्रशासन में पकड़ बताकर सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से रुपए ले चुका था। अपने रूम पार्टनर दिव्यांशु से भी पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए लिए थे। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि घटनास्थल से रिवाल्वर, मोबाइल फोन समेत अन्य जरूरी साक्ष्य कब्जे में ले लिए गए हैं। कॉल डिटेल निकलवाकर जांच की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 11:00 pm

भारत-यूएई के बीच हुए अहम समझौते, 2032 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य: विदेश मंत्रालय

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की डेढ़ घंटे के आधिकारिक दौरे को विदेश मंत्रालय ने काफी बड़ा करार दिया है

देशबन्धु 19 Jan 2026 10:57 pm

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 दावोस में यूपी की निवेशोन्मुख नीतियों के माध्यम से बड़े उद्यमियों को किया जा रहा आकर्षित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार वैश्विक निवेश मानचित्र पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड ...

वेब दुनिया 19 Jan 2026 8:45 pm

खरगोन में देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई, महिला संचालक व पुरुष अरेस्ट

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में अनैतिक देह व्यापार के एक ठिकाने पर कार्रवाई कर पुलिस ने महिला संचालक और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।बड़वाह थाना प्रभारी बीआर राठौर ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कल डालुका मार्केट स्थित एक किराये के कमरे में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान […] The post खरगोन में देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस की कार्रवाई, महिला संचालक व पुरुष अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 19 Jan 2026 7:33 pm

उदयपुर में यूडी टैक्स पर नगर निगम ने की कार्रवाई:4 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी पर लगाए ताले; कई व्यापारियों ने 89 लाख रुपए कराए जमा

उदयपुर में बकाया यूडी टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने अब तेवर कड़े कर लिए हैं। निगम की टीम सोमवार को पूरे दलबल के साथ सड़क पर उतरी और उन दुकानदारों पर कार्रवाई की, जो लंबे समय से टैक्स जमा नहीं कर रहे। निगम कमिश्नर अभिषेक खन्ना के आदेश पर टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 4 बड़ी दुकानों और शोरूम (कॉमर्शियल प्रॉपर्टी) को सील कर दिया। निगम टीम ने सब जगह सील लगा दी। इन चारों प्रॉपर्टी पर लगभग 89 लाख रुपए से अधिक का यूडी टैक्स बकाया है। इन जगहों पर हुई कार्रवाईनिगम की टीम सबसे पहले अम्बामाता स्कीम पहुंची और वहां 'टखमण 28 आर्ट सेंटर' को सील किया। इसके बाद नीमच खेड़ा के 'LTV 007' और राड़ा जी चौराहे पर बने 'वैदेही फूड प्लाजा' पर भी ताला जड़ दिया गया। टीम ने बीएन कॉलेज के सामने स्थित 'चंद्रा मोटर्स' पर भी टैक्स नहीं भरने की वजह से कार्रवाई की। राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया- इन सभी को पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन इन्होंने पैसा जमा नहीं कराया। टीम को देखते ही रुपए कराए जमानगर निगम की कार्रवाई का डर ऐसा था कि कुछ दुकानदारों ने टीम देखते ही तुरंत बकाया चुका दिया। टाउन हॉल के पास स्थित 'ग्रेट स्टेन शॉप' और हिरण मगरी के 'सिद्धि विनायक पार्क' में एक दुकान पर जब टीम ताला लगाने पहुंची, तो उन्होंने मौके पर ही पूरा टैक्स जमा करा दिया। रुपए मिलने के बाद निगम ने उन्हें राहत दे दी। कार्रवाई में चरक मार्ग, अंबामाता स्कीम स्थित टखमन-28 आर्ट सेंटर को सील किया। इस पर 24 लाख 44 हजार 282 रुपए का यूडी टैक्स बकाया बताया गया। इसी तरह नीमचखेड़ा ट्रेजर टाउन स्थित एलटीवी-007 पर 57 लाख 8 हजार 866 रुपए बकाया होने के चलते ताले लगाए गए। राड़ाजी चौराहा, अंबामाता स्थित वैदेही फूड प्लाजा पर 4 लाख 31 हजार 999 रुपए और बीएन कॉलेज के सामने सेवाश्रम क्षेत्र स्थित चंद्रा मोटर्स पर 3 लाख 44 हजार 99 रुपए का बकाया बताते हुए निगम ने इन संपत्तियों को सील किया। 31 मार्च तक छूट, फिर होगी सीलकमिश्नर अभिषेक खन्ना ने कहा- बार-बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं करवाने वाले लोगों को अब रियायत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सरकार टैक्स में भारी छूट दे रही है। अगर दुकानदार इस छूट का फायदा उठाकर अपना हाउस टैक्स और यूडी टैक्स जमा नहीं करते हैं, तो उनकी प्रॉपर्टी सील भी की जा सकती है।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 7:13 pm

नागौरी बैलों की विरासत पर मंडराया संकट:सुरक्षा के अभाव में रामदेव पशु मेले से व्यापारियों ने मोड़ा मुंह

अपनी विशिष्ट पहचान और मजबूत कद-काठी के नागौरी बैलों के लिए कभी पूरे देश में मशहूर रहा श्री रामदेव पशु मेला अब अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। माघ शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर शुरू होने वाले इस ऐतिहासिक मेले की चमक अब पूरी तरह फीकी पड़ चुकी है। आलम यह है कि मेले के पहले दिन पशुओं की आवक और व्यापारियों की मौजूदगी के जो आंकड़े सामने आए हैं, वे पशुपालन विभाग और स्थानीय प्रशासन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं। जिस मेले में कभी लाखों की तादाद में पशु पहुंचते थे, वहां इस बार शुरुआती दिन महज चार सौ पशु ही दिखाई दिए। इनमें भी ऊंटों की संख्या अधिक रही, जबकि नागौरी बैलों को लेकर पहुंचने वाले पशुपालकों की संख्या निराशाजनक रही है। ​व्यापारियों की अनुपस्थिति और सन्नाटा मेले के उद्घाटन के दिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात व्यापारियों की पूर्ण अनुपस्थिति रही। वर्षों के इतिहास में यह संभवतः पहला मौका है जब मेले के पहले दिन देश-प्रदेश का एक भी बड़ा खरीदार यहां नहीं पहुंचा। इस सन्नाटे का सीधा असर मेले की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। पशुपालन विभाग की ओर से व्यापारियों के लिए निर्धारित की गई जमीनों और दुकानों को लेने वाला कोई नहीं मिल रहा है। विभाग ने करीब डेढ़ सौ दुकानें आवंटित करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उनमें से एक तिहाई भी नहीं भर पाई हैं। खाली पड़ी जमीनें और सूनी दुकानें इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि नागौर के इस विश्व विख्यात मेले के प्रति बाहरी राज्यों के व्यापारियों का मोहभंग हो चुका है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ महेश कुमार मीणा ने बताया कि 2000 से पहले यहां पशुओं कि संख्या एक लाख से बाहर होती थी लेकिन अब यह स्थिति नहीं रही है। 3 साल तक के बछड़े पर लगी रोक भी इसका एक कारण है। ​ सुरक्षा का अभाव और व्यापारियों का डर इस बदहाली के पीछे की कड़वी सच्चाई पशुपालकों और व्यापारियों के बीच व्याप्त असुरक्षा की भावना है। स्थानीय पशुपालकों का साफ कहना है कि हाल के वर्षों में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों के साथ रास्ते में पुलिस और कथित गौरक्षकों द्वारा किया गया व्यवहार इस संकट की मुख्य वजह बना है। व्यापारियों के पास पशु खरीद के तमाम कानूनी दस्तावेज होने के बावजूद उनके साथ मारपीट की गई और उनके पशुओं को जबरन जब्त कर लिया गया। पिछले दो सालों में मध्य प्रदेश सीमा, पाली और शाहपुरा जैसे इलाकों में ट्रकों को रोकने और पशुओं को गोशालाओं में भेजने की घटनाओं ने व्यापारियों के मन में ऐसा खौफ पैदा किया है कि अब वे नागौर आने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। पशुपालक गंगाराम बंजारा ने बताया कि वो इस बार केवल 12 बेल लेकर आया है जिनमें से कइयों कीमत 1 लाख से बाहर है लेकिन कोई खरीदने वाला ही नहीं है। गंगाराम का कहना है कि मैं आने वाले व्यापारियों के साथ होने वाली घटनाओं के बाद व्यापारी यहां आने से डर रहे हैं। सरकार की व्यवस्थाएं पूरी तरह से फ़ैल हो गई है। गंगा राम ने बताया कि अगर व्यापारी नहीं आए तो उनको ये बेल ऐसे ही छोड़ कर जाने पड़ेंगे। नागौर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित का कहना है कि स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के साथ साथ इस बार हमने राज्य सरकार के जरिये आसपास के प्रदेशों के पुलिस मुख्यलयों को पत्र भिजवा कर यहां की स्थिति के बारे में अवगर करवा दिया है और आशा करता हूं कि ऐसी कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। ​प्रशासनिक दावों की पोल खुली विगत वर्षों में परबतसर और नागौर के मेलों में हुई हिंसक झड़पों और लाठीचार्ज की घटनाओं ने आग में घी डालने का काम किया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा हर बार व्यापारियों को सुरक्षित परिवहन का भरोसा तो दिलाया जाता है, लेकिन धरातल पर वह भरोसा कभी हकीकत नहीं बन पाया। पशुपालन विभाग खुद इन मेलों का आयोजन करता है, मगर वह खरीदारों को असामाजिक तत्वों से बचाने और निर्बाध परिवहन सुनिश्चित करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। पशुपालकों का मानना है कि यदि सरकार ने जल्द ही कोई ठोस सुरक्षा गारंटी नहीं दी, तो नागौर की यह सदियों पुरानी व्यापारिक परंपरा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 6:09 pm

शेयर मार्केट-रियल एस्टेट के नाम पर 30 करोड़ की ठगी:हर महीने 15% मुनाफा का लालच दिया, किसान ने धान बेचकर दिए पैसे दिए

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शेयर मार्केट और रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 30 करोड़ की ठगी की गई है। लोगों को हर महीने 15% मुनाफा का लालच देकर पैसे लिए गए। इस मामले में पुलिस ने रविवार को मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रमोद कुमार वैष्णव (40) अकलतरा का रहने वाला है। वह खुद को शेयर मार्केट और रियल एस्टेट का कारोबारी बताता और लोगों को भरोसा में लेने के लिए इकरारनामा और बैंक चेक भी देता था। इस तरह आरोपी ने बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और कोरबा में लोगों से 30 करोड़ रुपए लिए। पीड़ित किसान महेन्द्र कुमार कश्यप (40) ने बेटी की शादी के लिए धान बेचकर जमा किए गए 10 लाख रुपए आरोपी को दे दिए। जिसके बाद आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ठगी के पैसों से खरीदी गई 2 कार और बाइक जब्त की है। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। देखिए पहले ये तस्वीरें- जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, महेन्द्र कुमार कश्यप पेशे से किसान हैं। वे परिवार के साथ ग्राम कामता में रहते हैं। उन्होंने दिसंबर 2025 को थाने में लिखित आवेदन दिया था। जिसमें बताया गया कि प्रमोद कुमार वैष्णव ने जून 2024 में उनसे संपर्क किया और खुद को रियल एस्टेट और शेयर मार्केट का कारोबारी बताया। हर महीने 15 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच दिया। भरोसा दिलाने के लिए प्रमोद वैष्णव ने इकरारनामा और HDFC बैंक का 10 लाख रुपए का चेक भी दिया। महेन्द्र कश्यप ने बेटी की शादी के लिए धान बेचकर जमा किए गए 10 लाख रुपए कैश प्रमोद को दे दिए। कुछ समय बाद प्रमोद का मोबाइल बंद आने लगा और वह घर से भी फरार पाया गया। लोगों से पूछताछ में हुआ ठगी का खुलासा जब महेन्द्र ने लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि प्रमोद ने इसी तरह चोरभट्टी के रहने वाले कौशल प्रसाद कश्यप से 10 लाख और हीरा लाल कश्यप 5 लाख ठगे हैं। प्रमोद ने दोनों को चेक और इकरारनामा भी दिया था। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि प्रमोद ने बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और कोरबा में 10-15 लोगों से भी पैसे लिए हैं। जांजगीर-चांपा समेत कोरबा-बिलासपुर में 30 करोड़ ठगे पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। जांच में सभी तथ्य सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने 17 जनवरी 2026 को आरोपी के खिलाफ धारा 420 तहत केस दर्ज किया।रविवार को पुलिस ने आरोपी को अकलतरा से हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कोरबा, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर जिलों में 30 करोड़ की ठगी करना स्वीकार किया। चल-अचल संपत्तियों की जांच जारी पुलिस ने आरोपी के पास से 2 कार और एक बाइक जब्त की है। जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा आरोपी की अन्य चल-अचल संपत्तियों की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि इस ठगी गिरोह में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। ...................................... क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर से 1.28 करोड़ की ठगी:आरोपी ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बताया; डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाया राजधानी रायपुर में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर से 1.28 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की गई है। ठग ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 5:46 pm

इंदौर का करोड़पति भिखारी, सराफा व्यापारियों को देता था कर्ज, जानिए कितनी संपत्ति का है मालिक

Indore Bagger News : इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाने के अभियान के दौरान एक ऐसा करोड़पति भिखारी सामने आया जिसकी संपत्ति ने सभी को दांतों तले अंगुलियां चबाने को मजबूर कर दिया। शहर के सराफा बाजार में रेंगकर चलने वाले इस दिव्यांग, जिसे लोग असहाय समझकर दान ...

वेब दुनिया 19 Jan 2026 4:10 pm

कोरबा में दो गुटों में मारपीट...VIDEO:आरोपियों की पहचान करने में जुटी पुलिस, व्यापारियों ने की पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग

कोरबा शहर के घंटाघर कॉम्प्लेक्स में रविवार देर रात युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, घंटाघर कॉम्प्लेक्स स्थित टी-बार पर बड़ी संख्या में युवक-युवतियां देर रात तक चाय पीने और धूम्रपान करने के लिए एकत्रित रहते हैं। किसी बात को लेकर दो गुटों में विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों गुटों के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे और हाथों से हमला कर रहे हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। व्यापारियों ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों का कहना है कि देर रात तक टी-बार और अन्य दुकानों के खुले रहने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे आए दिन विवाद और मारपीट की स्थिति बनती है। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने और मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन घंटाघर स्थित पान ठेला सहित शहर के अन्य चौक-चौराहों पर भी देर रात तक दुकानें खुली रहने का मुद्दा उठाया गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि समय पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी नवीन पटेल ने इस घटना पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 2:58 pm

रेलवे रोड निर्माण में मानक पर व्यापारियों का धरना:फर्रुखाबाद में 7 फीट की जगह 10 फीट सड़क बनाने की मांग

फर्रुखाबाद शहर के रेलवे रोड पर सोमवार को बड़ी संख्या में व्यापारी धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का आरोप है कि रेलवे रोड का निर्माण मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। उन्होंने धरना स्थल पर एक बैनर भी लगाया, जिस पर 'मानक बताओ रोड बनाओ' लिखा था। व्यापारियों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा दुकानों की तोड़फोड़ की गई थी। उस समय यह आश्वासन दिया गया था कि सड़क चौड़ी होगी और शहर का मॉडल रोड बनेगा। हालांकि, तीन वर्षों में यह रोड बनकर तैयार नहीं हो सका और इसका निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ था। अब जब नगर पालिका द्वारा रोड निर्माण शुरू किया जा रहा है, तो कुछ व्यापारी इसके विरोध में हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के बैनर तले व्यापारी एकत्र हुए और रेलवे रोड पर सड़क किनारे टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला ने बताया कि सभी व्यापारी यहां एकत्र हुए हैं और धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब यह रोड बनाने की बात हुई थी, तो इसे मॉडल रोड बनाने की बात कही गई थी। उन्होंने नगर पालिका से पहले मॉडल की परिभाषा बताने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा यह 7 फीट का रोड बनाया जा रहा है, जिससे वे संतुष्ट नहीं हैं और इसे 10 फीट का बनाया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने बताया मॉडल रोड बनाने को लेकर 3 वर्ष पूर्व अतिक्रमण अभियान के तहत दुकानों और मकान को तोड़ा गया था। उस समय कहा गया था कि 10 फिट का रोड बनेगा और फुटपाथ भी रहेगा, लेकिन 2 दिन पूर्व नगर पालिका द्वारा रोड निर्माण को लेकर पूजन किया गया। बताया गया यह रोड 7 फिट का बनेगा। कहा 3 वर्ष पूर्व जब यहां तोड़फोड़ की गई थी इस दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक व्यापारी की मौत भी हो गई थी। नगर पालिका द्वारा कहा गया था यह मॉडल रोड बनेगा। हमको मॉडल रोड ही चाहिए। उन्होंने बताया 10 फीट का रोड चाहिए। नाली अलग चाहिए इस पर सहमत बनती है तो ठीक है वरना हमारा धरना जारी रहेगा। धरने में बड़ी संख्या में उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 2:31 pm

हम्माल-व्यापारी विवाद खत्म, मंदसौर मंडी में खरीदी शुरू:विधायक ने सचिव को दी चेतावनी, बोले- अब अगर मंडी बंद हुई तो मुझसे बुरा कोई नहीं

मंदसौर कृषि उपज मंडी में बीते 5 दिनों से चले आ रहे हम्माल–व्यापारी विवाद का सीधा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा। लगातार खरीदी नहीं होने और मंडी बंद रहने से किसानों की फसल खराब होने की आशंका गहराती जा रही थी। हालांकि अब सोमवार को मंडी में मौजूद किसानों का माल बेचा जाना शुरू हो गया है और व्यापारी खरीदी कर रहे हैं, जिससे किसानों ने कुछ राहत की सांस ली है। दूर-दराज से आए किसान हुए परेशान मंडी बंद रहने के कारण दूर-दराज के क्षेत्रों से आए किसान आर्थिक नुकसान को लेकर खासे चिंतित नजर आए। किसानों का कहना है कि वे सैकड़ों किलोमीटर दूर से अपनी उपज लेकर मंदसौर मंडी पहुंचे थे, लेकिन मंडी बंद रहने से न तो उनकी फसल बिक पाई और न ही उचित दाम मिलने की कोई उम्मीद थी। कई किसानों को मजबूरी में अपनी उपज वापस ले जानी पड़ी, जबकि कुछ किसान मंडी परिसर में ही समाधान की आस लगाए बैठे रहे। ऐसे शुरू हुआ हम्माल–व्यापारी विवाद हम्माल-व्यापारी विवाद की शुरुआत 13 जनवरी को उस समय हुई, जब मंडी में एक हम्माल माल उतारने गया। इसी दौरान व्यापारी के काउंटर पर रखी बारदाने की बोरी फट गई। इसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसके बाद से मंडी परिसर में तनाव की स्थिति बनी रही। 5 दिनों से ठप रही मंडी व्यवस्था जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को मंडी आधे दिन बंद रही। 14 जनवरी को शासकीय अवकाश के कारण मंडी पूरी तरह बंद थी। 15 जनवरी (गुरुवार) को व्यापारियों ने किसानों का माल खरीदने से इनकार कर दिया। खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने मंडी के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए महू–नीमच हाईवे पर चक्का जाम कर दिया था। मंडी सचिव के आश्वासन के बाद भी नहीं शुरू हुई खरीदी मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसोदिया ने किसानों को आश्वासन दिया था कि व्यापारियों से चर्चा कर मंडी को करीब साढ़े तीन बजे शुरू कर दिया जाएगा। इस भरोसे पर किसानों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया, लेकिन इसके बावजूद खरीदी शुरू नहीं हो सकी। देर शाम से रात तक प्रशासनिक अधिकारियों, किसानों और हम्मालों के बीच सहमति बनाने के प्रयास चलते रहे, पर कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका।मंडी अनिश्चितकालीन बंद, किसान मायूस व्यापारियों और हम्मालों के बीच सहमति नहीं बनने पर मंडी प्रशासन ने गुरुवार रात कृषि उपज मंडी को आगामी आदेश तक बंद रखने का ऐलान कर दिया। इससे किसान मायूस हो गए। कई किसानों ने फसल वापस ले ली, जबकि कुछ किसान अब भी मंडी परिसर में डटे रहे। हजारों रुपए खर्च कर मंडी पहुंचे थे किसान किसानों ने बताया कि उन्होंने फसल की कटाई, परिवहन और मजदूरी पर हजारों रुपये खर्च किए हैं। मंदसौर जिले के अलावा झालावाड़ और सागर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों से भी किसान पिछले चार दिनों से मंडी में डटे हुए थे, लेकिन विवाद का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। मंडी सचिव का बयान कृषि उपज मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसोदिया ने कहा “13 जनवरी को मंडी में व्यापारी और हम्मालों के बीच हुए विवाद के कारण दशपुर मंडी व्यापारी संघ और दशपुर मंडी हम्माल संघ के बीच आपसी सामंजस्य नहीं बन पाया। मंडी समिति द्वारा हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन सहमति नहीं बन सकी। आगामी आदेश तक मंडी प्रांगण में क्रय-विक्रय का कार्य बंद रहेगा। कृषक बंधु फिलहाल अपनी उपज मंडी में लेकर न आएं।” सोमवार से मंडी में खरीदी शुरू सोमवार को स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिला। मंडी में मौजूद किसानों का माल बेचा जाना शुरू हो गया है और व्यापारी खरीदी कर रहे हैं। इससे किसानों को आंशिक राहत मिली है। सोमवार को विधायक विपिन जैन और कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर कांग्रेसजनों के साथ मंडी पहुंचे। इस दौरान विधायक विपिन जैन ने मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसोदिया को चेतावनी देते हुए कहा कि “अब यदि मंडी दोबारा बंद हुई तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।” मैं सारे किसान और हजारों कांग्रेसजनों के साथ मंडी के बाहर धरने पर बैठ जाऊंगा। ऐसे में मंडी में हलचल बढ़ी और खरीदी प्रक्रिया तेज होती नजर आई। हालांकि यह माल खत्म होते ही पुनः ख़रीदी बिक्री पर रोक लगने की खबर है।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 2:28 pm

इंदौर का भिखारी निकला करोड़पति...तीन मकान और कार का मालिक:सराफा में व्यापारियों को देता है ब्याज पर रुपए, रोज की कमाई 1000 रुपए

इंदौर के सराफा बाजार में वर्षों से भीख मांग रहा मांगीलाल असल में करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला। यह खुलासा तब हुआ, जब महिला एवं बाल विकास विभाग ने भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत उसे रेस्क्यू किया। प्रशासन ने मांगीलाल को उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेज दिया है। वहीं उसकी संपत्ति, बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है। उन सराफा व्यापारियों से भी बात की जाएगी जो मांगीलाल से पैसा उधार लेते थे। मांगीलाल सराफा की गलियों में लकड़ी की फिसलने वाली गाड़ी, पीठ पर बैग और हाथ में जूते के सहारे लोगों की सहानुभूति लेता था। वह किसी से सीधे तौर पर भीख नहीं मांगता था, बल्कि लोगों के पास जाकर खड़ा हो जाता था, जिसके बाद लोग स्वयं उसे पैसे दे देते थे। पूछताछ में सामने आया कि वह प्रतिदिन करीब 500 से 1000 रुपए तक की आमदनी कर रहा था। सराफा व्यापारियों को ब्याज पर देता है रुपएपूछताछ के दौरान मांगीलाल ने स्वीकार किया कि भीख से मिलने वाले पैसों का उपयोग वह सराफा क्षेत्र के कुछ व्यापारियों को ब्याज पर कर्ज देने में करता था। वह एक दिन और एक सप्ताह के लिए रुपए देता था और रोजाना ब्याज की वसूली के लिए सराफा क्षेत्र में आता था। शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन पक्के मकानरेस्क्यू दल के नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा के अनुसार, जांच में यह भी सामने आया कि मांगीलाल के पास शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन पक्के मकान हैं। भगत सिंह नगर में उसके नाम पर 16 बाय 45 फीट का तीन मंजिला मकान है। इसके अलावा शिवनगर में 600 वर्गफीट का एक अन्य मकान और अलवास में 10 बाय 20 फीट का एक बीएचके मकान भी उसके नाम पर है। एक मकान सरकार ने रेड क्रॉस के माध्यम से विकलांगता के आधार पर उपलब्ध कराया था। डिजायर कार और तीन ऑटो भी हैं...मांगीलाल के पास तीन ऑटो हैं, जिन्हें वह किराए पर चलाता है और एक डिजायर कार भी है, जिसे चलाने के लिए उसने ड्राइवर रखा हुआ है। वह अलवास क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ रहता है, जबकि उसके दो भाई अलग रहते हैं। सूदखोरी मामले में हो सकती है कार्रवाईजिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने पुष्टि की कि भीख मांगने को बढ़ावा देने के लिए भी मांगीलाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वह सूदखोरी में भी शामिल है, जो एक अपराध है। इसके ठोस प्रमाण मिलने पर भी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इंदौर में फरवरी 2024 से भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। प्रारंभिक सर्वे में 6500 भिक्षुक सामने आए थे, जिनमें से 4500 की काउंसलिंग कर भिक्षावृत्ति छुड़वाई गई है। वहीं 1600 भिक्षुकों को रेस्क्यू कर उज्जैन स्थित सेवाधाम आश्रम भेजा गया है और 172 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भिक्षावृत्ति करने वालों के साथ-साथ इसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ भी आगे सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारी बोले- पूरी संपत्ति की जानकारी निकालेंगेसिन्हा ने कहा कि हम मांगीलाल की पूरी संपत्ति की जांच करेंगे। अभी तक सटीक आंकड़े पर नहीं पहुंचे हैं। हम उनकी आय के सभी स्रोतों और उनके नाम की संपत्तियों की जांच कर रहे हैं। सत्यापन के लिए मांगीलाल के बैंक खातों और अन्य नकदी की एक सूची तैयार की है। उसे कलेक्टर के समक्ष पेश किया जाएगा, ताकि वह संपत्ति होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवासीय योजना का घर प्राप्त करने के बारे में जवाब दे सके।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 1:56 pm

निवेश बड़ा, रिटर्न छोटा: BMC चुनाव के बाद भाजपा को क्यों अखरने लगे एकनाथ शिंदे?

महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर दिलचस्प हो गई है. निकाय चुनावों के नतीजे आने के बाद BMC के मेयर का इंतेजार है, हालांकि उससे पहले सूत्रों और दावों की माहौल गर्म है. कहा जा रहा है कि भाजपा अपने सहयोगी एकनाथ शिंदे से नाराज चल रही है.

ज़ी न्यूज़ 19 Jan 2026 1:36 pm

निवेशकों की सुरक्षित दौड़; सोना-चांदी ने तोड़ा नया रिकॉर्ड

वैश्विक तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं में तेज उछाल देखा गया, क्योंकि निवेशकों ने जोखिम से बचते हुए सुरक्षित निवेश का रुख किया।

प्रातःकाल 19 Jan 2026 1:24 pm

सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को कार ने रौंदा:महेश्वर में हार्डवेयर व्यापारी की मौत, बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर

खरगोन जिले के महेश्वर (धरगांव) में सोमवार सुबह 9 बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों और एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पिता-बच्ची सहित तीन अन्य लोग घायल हैं। घटना सुलगाव फाटे पर यशराज कॉलोनी के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धरगांव निवासी हार्डवेयर व्यापारी मुन्ना कर्मा (55) अपनी बाइक से लाल मिर्ची खरीदने सुलगाव फाटे पहुंचे थे। बड़वाह की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें और वहां खड़े शांतिलाल पाटीदार को टक्कर मार दी। इसी दौरान झापड़ी निवासी शुभम और उनकी 5 साल की बेटी भी मोटरसाइकिल से जाते समय कार की चपेट में आ गए। देखिए हादसे की तीन तस्वीरें नीम के पेड़ से टकराकर रुकीटक्कर इतनी भीषण थी कि कार घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर एक नीम के पेड़ से टकरा कर रुकी। हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। डॉक्टर बोलीं- मरीजों की हालत गंभीरमंडलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ. किरण वर्मा ने बताया कि सुबह तीन मरीजों को अस्पताल लाया गया था। मुन्ना कर्मा की हालत गंभीर थी, उनके शरीर में कई जगह गंभीर फ्रैक्चर और चोटें थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। शांतिलाल पाटीदार के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण वे स्वयं धामनोद इलाज के लिए चले गए हैं। मामूली रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने कार जब्त कीहादसे के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। घटना के समय गाड़ी कौन चला रहा था, यह स्पष्ट करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 1:22 pm

स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखण्ड को मिला ‘लीडर’ दर्जा

Uttarakhand news in hindi : भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी States’ Startup Ecosystem Ranking (5वां संस्करण) में उत्तराखण्ड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ...

वेब दुनिया 19 Jan 2026 1:04 pm

लुधियाना में कपड़ा व्यापारी के घर फायरिंग:तड़के 4 बजे दो बाइक से आए 4 हमलावरों ने की वारदात, घर में था परिवार

खन्ना शहर के खटीका मोहल्ले में आज तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात हमलावरों ने प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी और फैशन डिजाइनर आशु विजन की कोठी को निशाना बनाया। आशु विजन, जो 'देव कलेक्शन' के मालिक हैं और कई नामी पंजाबी कलाकारों के लिए डिजाइनिंग करते हैं, उनके आवास पर सुबह करीब 3 बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस की फोरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हमलावरों के रूट और उनकी पहचान का सुराग लगाया जा सके। जानिए वारदात के बारे में- घर के अंदर था परिवार गाडि़यों को आग लगाने की कोशिश हमलावरों ने कोठी के मुख्य गेट पर गोलियां बरसाईं और बाहर खड़ी आशु विजन की गाड़ी के फ्रंट शीशे को भी गोली मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। दहशत फैलाने की नीयत से आए इन बदमाशों ने केवल फायरिंग ही नहीं की, बल्कि गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगाने की कोशिश भी की, हालांकि वे इसमें पूरी तरह सफल नहीं हो सके और वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। हमले कारणों का नहीं चला पता फिलहाल, इस हमले के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वारदात के बाद से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में भारी डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 11:02 am

ग्वालियर व्यापार मेले में दंगल आज से शुरू होगा:पुरुष-महिला पहलवानों के अलग-अलग मुकाबले; 25 जनवरी तक होगी कुश्ती प्रतियोगिता

श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले में इस वर्ष भी पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता (दंगल) का आयोजन किया जा रहा है। दंगल की शुरुआत 19 जनवरी से होगी, जिसमें पुरुष और महिला पहलवान अलग-अलग वर्गों में अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। विजेता पहलवानों को ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। दंगल के नोडल अधिकारी एवं जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला ने बताया कि पुरुष पहलवानों के लिए जिला, संभाग और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जबकि महिला पहलवानों के लिए राज्य स्तरीय दंगल रखा गया है। सभी मुकाबले विभिन्न वजन वर्गों में कराए जाएंगे। इन आयु वर्ग के पहलवान होंगे शामिल महिला पहलवानों का राज्य स्तरीय दंगल महिला पहलवानों का राज्य स्तरीय दंगल भी 23 से 25 जनवरी तक आयोजित होगा। इसमें 35–40, 50, 60, 60 किलोग्राम से अधिक और 70 किलोग्राम वजन वर्ग की महिला पहलवान भाग लेंगी। महिला दंगल के लिए भी वजन 23 जनवरी को किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 8:19 am

भीलवाड़ा में गुटखा व्यापारी से लूट करने वाले गिरफ्तार:बदमाशों को पता था एक्टिवा में कैश रखे थे, इसलिए लूट कर भागे

भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने गुटखा व्यापारी से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 4 लाख की डकैती के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल शिवराज ने बताया कि 13 जनवरी को शास्त्री नगर में रहने वाले नारायण दास शॉप मंगल कर एक्टिवा लेकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान रात करीब 10:40 पर घर के सामने दो बाइक सवार 4-5 लोगों ने इन पर हमला किया ओर एक्टिवा लूट कर भाग निकले, इस एक्टिवा की डिक्की में 4 लाख रुपए कैश रखे हुए थे। सीसीटीवी में कैद हुई थी लूट की वारदात लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, इस मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया।इस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों के चेहरे के आधार पर चार युवकों को डिटेन किया, पूछताछ में इन्होंने लूट की वारदात करना कबूल किया। इनसे लूट के रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। रैकी के बाद प्लानिंग,फिर दिया वारदात को अंजाम पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये गुटखा व्यापारी का पीछा उसकी दुकान से ही करने लग गए हैं। इन्हे यह भी मालूम था की एक्टिवा की डिक्की में दुकान का कैश रखा है, उसकी बाइक से पीछा करना शुरू किया था इसके बाद मौका देखकर उसके घर के पास उसे स्कूटी एक्टिवा से गिरा दिया और उसके बाद एक्टिवा लूटकर फरार हो गए। इनको किया गिरफ्तार गुटखा व्यापारी के साथ लूट के आरोप में पुलिस ने कान्हा उर्फ कन्हैया पिता लक्ष्मी नारायण कुम्हार, विक्रम उर्फ विक्की पिता बाबूलाल दरोगा, राजू पिता प्रभु लाल नायक और किशन पिता रतनलाल रेगर को गिरफ्तार किया है। ये थे टीम में शामिल आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाल शिवराज,एएसआई अशोक सोनी,आशीष मिश्रा,हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र, मुकेश,दीपक , चंद्रपाल,बंटी,कॉन्स्टेबल संजय,समय,ओम सिंह,शंभू,महावीर,दिलीप सिंह,राधेश्याम,दिलीप सिंह,हरवीर,पवन और भूपेंद्र शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 8:17 am

बीनागंज स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर को हटाने की मांग:व्यापारी संघ ने कहा- OPD के समय अपने आवास में प्राइवेट क्लिनिक चलाती हैं डॉक्टर

जिले के बीनागंज में सकल व्यापारी संघ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज में पदस्थ डॉ निधि भार्गव पर क्षेत्र की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। आरोप है कि उनके द्वारा अधिकतम गर्भवती महिलाओं को सीजर के नाम पर गुना रेफर कर दिया जाता है, जबकि गुना रेफर हुई महिलाओं की डिलीवरी नॉर्मल होती है। व्यापारी संघ ने शिकायत में बताया कि डॉ भार्गव ओपीडी में न बैठकर अपने शासकीय आवास पर क्लिनिक संचालित करती हैं। उनके पति डॉ महेश भार्गव अस्पताल और मेटरनिटी वार्ड में काम कर रहे कर्मचारियों के कार्य में दखल देते हैं, जबकि उनकी - पदस्थापना यहां है ही नहीं। शिकायती आवेदन में डॉ भार्गव की पूर्व की पदस्थापनाओं के दौरान उन पर लगे अनियमितताओं के आरोपों का जिक्र भी किया गया है।। मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापनसकल व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम चाचौड़ा SDM को शिकायती दिया। इसमें कहा गया कि यह देखने में आ रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बीनागंज में पदस्थ डॉ निधि भार्गव के खिलाफ गंभीर आरोप होने से नगर बीनागंज और क्षेत्र की छवि खराब हो रही है। घर में अलग क्लिनिक चलाने का आरोपडॉ निधि भार्गव की पोस्टिंग 2019 में मेडिकल ऑफिसर (MO) के पद पर सिविल हॉस्पिटल भानपुरा जिला मंदसौर में पदस्थ थी। वहाँ भी इनके द्वारा ओपीडी में समय पर न बैठकर अपने शासकीय आवास में क्लिनिक का संचालन किया जाता था। व्यापारी संघ ने उन्हें बीनागंज स्वास्थ्य केंद्र से हटाने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 7:49 am

माघ मेला में एमटेक-बीटेक बेच रहे चाय:बोले- ये स्टार्टअप, जॉब से बेहतर है; हर छोटी शुरुआत 1 दिन बड़ी बनती है

प्रयागराज के माघ मेला में रविवार को मौनी अमावस्या का स्नान था। साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। जाहिर-सी बात है, मेला क्षेत्र में व्यापार कर रहे लोगों की भी आमदनी बढ़ी। शायद अभी तक की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई हुई। मेले में सिर्फ दातून-इत्र बेचने वाले या चंदन का टीका लगाने वाले लोग ही नहीं हैं। अच्छी-खासी पढ़ाई करने के बाद लोग नौकरी न करके खुद का करियर संवार रहे हैं। इन पढ़े-लिखे युवाओं के लिए सबसे बड़ा अट्रैक्शन है चाय की दुकान। एमटेक, बीटेक और ग्रेजुएट कर चुके युवाओं ने संगम के घाट पर खुद के टी स्टॉल खोल रहे हैं। ये कहते हैं- खुद का बिजनेस बेहतर है। भले ही छोटा है, मगर अपना काम है। इसमें जॉब से ज्यादा सिक्योरिटी है। दैनिक भास्कर ने 3 ऐसे युवाओं को खोजा, जो डिग्री से इंजीनियर से लेकर ग्रेजुएट तक हैं। लेकिन, माघ मेला में चाय बेचकर हर दिन अच्छी कमाई कर रहे। ये लोग चाय भी बेच रहे हैं और दूध की सप्लाई भी कर रहे। पढ़िए तीनों की कहानी… 1. संदीप, एमटेक दो भाई पुलिस में, एक इंजीनियर, बोले- नौकरी पसंद नहीं आईहम माघ मेला क्षेत्र में संगम थाने के सामने एक चाय की दुकान पर पहुंचे। यहीं हमारी मुलाकात संदीप से हुई। बातचीत में पता चला कि संदीप प्रयागराज के नैनी के शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से एमटेक कर चुके हैं। माघ मेला में आने वाले बड़ी संख्या में लोग इनके सप्लाई किए दूध से बनी चाय पीते हैं। संदीप बताते हैं- मैं अंबेडकरनगर का रहने वाला हूं। हम 4 भाई हैं। मेरे 2 भाई दिल्ली पुलिस में हैं, जबकि तीसरा भाई इंजीनियर है। वो आगे बताते हैं- पढ़ाई के बाद नौकरी के लिए ऑफर तो आए, लेकिन मुझे नौकरी करना अच्छा नहीं लगा। पिता की डेढ़ साल पहले डेथ हो गई थी। इसके बाद मैंने खुद का बिजनेस शुरू करने का प्लान बनाया। एक दोस्त हैं, जिनकी डेयरी है। बस वहीं से दूध की सप्लाई का काम शुरू किया। लेकिन मैं माघ मेले में सिर्फ दूध की सप्लाई करने नहीं, बल्कि सेवाभाव के साथ आया हूं। 2. मोहित, बीटेक बीटेक के बाद मोहित बना चाय वालामोहित जौनपुर के रहने वाले हैं। वो बताते हैं- मैंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से बीटेक किया है। कोरोना काल में कोई काम नहीं सूझा, तो चाय का काम शुरू कर दिया। हम गुड़ वाली स्पेशल चाय बनाने लगे। यह चाय लोगों को पसंद आ गई। जौनपुर, प्रयागराज के कौड़िहार और आजमगढ़ में हमने चाय के ठेले लगाए। अब माघ मेले में हमने पहली बार यह शुरुआत की है। उन्होंने कहा- हमारे देश में इंजीनियर की कमी तो है। इसलिए हमने बीटेक भी किया था, लेकिन बाद में नौकरी करने का इरादा बदल गया। चाय के काम में हमारे साथ 22 लड़के जुड़े हैं। उनके परिवार भी इसी काम से चल रहे हैं। आने वाले दिनों में इस चाय को एक ब्रांड बनाने का टारगेट लेकर काम कर रहे हैं। 3. पूनम, ग्रेजुएट बोर्ड लगाया ग्रेजुएट चाय वाली, कहा- सेवाभाव से कर रहीदो लोगों से बातचीत करते हुए हमारी टीम माघ मेला क्षेत्र में ओल्ड जीटी रोड पर पहुंची। यहां लिखा था 'ग्रेजुएट चाय वाली'। इस चाय की दुकान पर काम कर रही लड़की का नाम पूनम है। पूनम ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। कहती हैं- 3 महीने पहले ही मेरे पति की मौत हो गई थी। मेरे दो बच्चे हैं। माघ मेला लगा तो हमें लगा यहां बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। क्यों न यहीं से किसी काम की शुरुआत की जाए। बस, इसके बाद मैंने चाय की दुकान खोल दी। पूनम कहती हैं- माघ मेले में सेवा का भाव लेकर आई हूं। गंगा मैया की गोद में रहकर कुछ बेहतर करने का प्रयास किया। हमने पूछा- आप लड़की है, ये काम करने में दिक्कत नहीं हुई? वह कहती हैं- चाय की दुकान शुरू करने पर सगे-संबंधियों ने पहले मना किया। लेकिन, हमने इस काम को करने का फैसला कर लिया था। हालांकि, बाद में समझाने पर सब लोग राजी हो गए। तब यह काम शुरू कर सकी हूं। चाय का नाम ग्रेजुएट चाय वाली.. क्यों रखा? इस पर पूनम कहती हैं कि यह नाम थोड़ा यूनीक लगा। इसके साथ ही लोगों को यह पता चलेगा कि मैं ग्रेजुएट भी हूं, जिससे लोग अच्छे से पेश आएं। साथ ही मैंने क्वालिटी भी मेनटेन की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई सनातनी दुकानमाघ मेले एक बार फिर से सनातनी चाय की दुकान लगाई गई है। यह महाकुंभ में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल चाय की दुकान थी। इस चाय की दुकान पर एडिशनल शुगर के रूप में गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है। यहां कई तरह से फ्लेवर वाली चाय तैयार कर लोगों को परोसी जाती है। सोनम पश्चिम बंगाल से आकर बेच रहीं चायसंगम तट पर इन दिनों सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी हैं सोनम। माघ मेले में वह चाय का कंटेनर लेकर घूमती रहती हैं। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रहने वाली सोनम अपने पति के साथ चाय और पानी का कारोबार करने आए हैं। सोनम के पति पानी बेचते हैं, जबकि वह खुद चाय बेचती हैं। सोनम कहती हैं- मैं पिछले साल कुंभ में आई थी। तभी यहां चाय बेचने का प्लान बनाया था। मेरे परिवार वाले हमसे नाराज हैं, लेकिन मैं उन्हें मना लूंगी। -----------------------ये खबर भी पढ़ें माघ मेले में कमाई और वायरल होने पहुंचे युवा:गिटार के साथ फोटो खिंचवाने को रोजगार बनाया, कोई पुष्पा बना प्रयागराज में महाकुंभ- 2025 से पहले जो माघ मेला होता था, उसकी पहचान धार्मिक थी। महाकुंभ ने रोजगार और बहुत सारे लोगों को पहचान दी। अब इसका असर माघ मेला- 2026 में नजर आ रहा। बहुत सारे नौजवान रोजगार की तलाश में माघ मेले में आ गए। कुछ कमा रहे, तो कुछ अभी संघर्ष कर रहे। इसी तरह से कई ऐसे नौजवान हैं, जो अपने अंदर की योग्यता से पॉपुलर होना चाहते हैं। पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 5:50 am

क्रिटिकल मिनरल्स-माइनिंग और इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में निवेश की बात रखेगा झारखंड : मुख्यमंत्री

स्विटजरलैंड के दावोस में सोमवार से पांच दिवसीय 56वां वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम शुरू होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ इसमें शामिल होंगे। इससे पहले रविवार को वे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए। तैयारियों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि फोरम में झारखंड क्रिटिकल मिनरल्स व माइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल और ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश के अवसरों को प्रमुखता से उठाएगा। इसके अलावा फूड प्रोसेसिंग, बायो-इकोनॉमी, एनर्जी, रिन्युएबल एनर्जी ट्रांसमिशन, पर्यटन और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में निवेश की बात भी रखेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की यह प्रस्तुति केंद्र सरकार के विजन के साथ पूरी तरह समन्वित होगा। सीएम टाटा स्टील, हिताची, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, इंफोसिस, वेलस्पन, एबी इनबेव, ब्लूमबर्ग, टेक महिंद्रा, अल्फानार, रामकी ग्रुप, एवरस्टोन ग्रुप सहित स्वीडन, अमेरिका और यूरोप की वैश्विक व्यापार परिषदों और संस्थानों के प्रमुख के साथ बैठक करेंगे। उन्हें झारखंड में निवेश का न्योता देंगे। स्विटजरलैंड के दावोस में आज शुरू होगा 5 दिवसीय वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम झारखंड पैवेलियन का उद‌्घाटन कल दावोस में झारखंड पैवेलियन का उद्घाटन 20 जनवरी को होगा। इसमें हरित विकास, मूल्यवर्धित उत्पादन, जिम्मेदार संसाधन प्रबंधन और समावेशी रोजगार की दिशा में झारखंड अपने यात्रा को दिखाएगा। इस फोरम में झारखंड पहली बार शामिल हो रहा है। इसमें दुनियाभर के 130 देशों के 3000 से अधिक नेता और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 5:31 am

ग्वालियर व्यापार मेले से हरियाणा, दिल्ली, यूपी जा रहीं कारें:25 दिन में 8 हजार गाड़ियों की प्री-बुकिंग, आज से रोड टैक्स में मिलेगी 50% छूट

ग्वालियर व्यापार मेले से यदि आप कोई गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सही समय है। यहां ग्राहकों को रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिल रही है। डीलर्स भी कई तरह के ऑफर दे रहे हैं। इस बार GST कम होने का लाभ भी ग्राहकों को मिल रहा है। पिछले साल 2025 के जहां मेले में रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट के बाद वैगनआर LXI CNG की कीमत 6 लाख 57 हजार 80 रुपए थी। छूट और डीलर्स ऑफर इस साल 2026 में भी लगभग वैसे ही हैं, लेकिन यही कार 6 लाख 40 हजार 396 रुपए में मिल रही है। यानी पिछले साल की तुलना में करीब 17 हजार रुपए का अतिरिक्त फायदा हो रहा है। मेला शुरू होने के बाद से अब तक 8 हजार से अधिक वाहन बुक हो चुके हैं। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आज 19 जनवरी से टैक्स में छूट मिलना शुरू हो जाएगी। इसके बाद वाहनों की डिलीवरी शुरू की जाएगी। खास यह है कि ग्वालियर मेले से हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश तक से लोग वाहन खरीदने पहुंच रहे हैं। पढ़िए, यह रिपोर्ट… उज्जैन नहीं, ग्वालियर से खरीद रहे वाहन… ये है वजहग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू हुआ है, जबकि उज्जैन का विक्रमोत्सव मेला 16 जनवरी से प्रारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोनों मेलों में वाहन खरीद पर 50 फीसदी रोड टैक्स में छूट का ऐलान किया है। उज्जैन मेले में भी कारें सस्ती मिल रही हैं, लेकिन इंदौर और उज्जैन के आसपास के शहरों के लोग लग्जरी कारों के लिए ग्वालियर मेले का रुख कर रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि ग्वालियर मेला पुराना और ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए भरोसेमंद माना जाता है। दूसरा अहम कारण रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा है। उज्जैन से वाहन खरीदने पर MP13 रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है, जिसे 13 अंक से जुड़ी मान्यताओं के कारण कई व्यापारी और कारोबारी शुभ नहीं मानते। वहीं, ग्वालियर से वाहन खरीदने पर MP07 रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है, जिसे लोग अधिक शुभ मानते हैं। इसी का असर यह है कि पिछले वर्ष 50 लाख से 2 करोड़ रुपए कीमत की 128 लग्जरी कारें ग्वालियर व्यापार मेले से खरीदी गई थीं। मूल निवासी प्रमाण पत्र देना होगासामान्य तौर पर दूसरे प्रदेश के लोगों को टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश, राजस्थान या अन्य राज्यों के लोग यदि यह छूट लेना चाहते हैं, तो उन्हें ग्वालियर में निवास का प्रमाण देना होगा। इसके लिए कम से कम दो साल का किरायानामा, आधार कार्ड में स्थानीय पता, या ग्वालियर में रहने वाले किसी रिश्तेदार के नाम से वाहन का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। हालांकि, प्रदेश के अन्य शहर का एड्रेस प्रूफ भी मान्य होगा। जल्द डिलीवरी पर डबल फायदाग्वालियर व्यापार मेले में मारुति, टाटा, रेनॉल्ट, महिंद्रा, किया, हुंडई, जीप और सिट्रॉन जैसी प्रमुख कार कंपनियों के स्टॉल लगे हैं। इसके अलावा मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसे लग्जरी ब्रांड्स ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं। इन सभी कंपनियों ने ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है। मेले में ज्यादातर शोरूम तैयार हो चुके हैं, जबकि कुछ अभी बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि जल्द डिलीवरी लेने पर ग्राहकों को डबल फायदा मिलेगा। इसके साथ ही मेले में रोड टैक्स छूट का नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुका है, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। 121 साल पहले शुरू हुआ था मेलाग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत 1905 में तत्कालीन महाराज माधवराव सिंधिया प्रथम ने की थी। आज यह मेला 121 वर्ष पुराना हो चुका है। शुरुआत में यह मेला मुख्य रूप से आसपास के किसान, पशु व्यापारी और चरवाहों के लिए होता था, जहां पालतू पशुओं की खरीद-फरोख्त की जाती थी। जैसे-जैसे मेले की ख्याति बढ़ी और यहां मिलने वाली अच्छी नस्ल के पशुओं की चर्चा आसपास के राज्यों तक पहुंची, वैसे-वैसे अन्य राज्यों से भी व्यापारी यहां आने लगे। इस दौरान व्यापारी अपने साथ अन्य व्यापारिक वस्तुएं भी लाने लगे। धीरे-धीरे पशु मेला व्यापार मेले में तब्दील हो गया और आज यह एशिया के सबसे बड़े व्यापार मेलों में से एक माना जाता है। 104 एकड़ भूमि पर लगता है मेलाग्वालियर मेला मैदान की 104 एकड़ भूमि पर यह मेला आयोजित किया जाता है। मेला अवधि के दौरान पूरे परिसर को कई सेक्टरों में विभाजित किया जाता है। मेले के प्रमुख आकर्षणों में झूला सेक्टर, ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर, शिल्प बाजार और फूड सेक्टर शामिल हैं। इसके अलावा घरेलू सामान और पशु संबंधी सेक्टर भी अलग-अलग हिस्सों में बनाए जाते हैं। रोड टैक्स छूट के साथ कंपनियों के भी ऑफरमारुति के डीलर निकुंज मोटर्स के मेला शोरूम इंचार्ज व सेल्स मैनेजर एस. रहमान ने बताया कि निकुंज मोटर्स की ओर से रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट के साथ-साथ कंपनी की तरफ से भी कई तरह के ऑफर और छूट दी जा रही हैं। डीलर बोले- पूरे मध्य प्रदेश से आ रहे कस्टमर मेले में हुंडई शोरूम के इंचार्ज अशोक सिंह ने बताया कि कंपनी रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट के साथ-साथ कई अन्य ऑफर भी दे रही है। इसमें कस्टमर बेनिफिट और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं। लगातार बुकिंग हो रही है। नोटिफिकेशन जारी होते ही ग्राहकों की भीड़ संभालना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कस्टर्स को था मेले में ऑफर का इंतजार मेले में लगातार ग्राहक आ रहे हैं। बड़ी संख्या में बुकिंग की जा रही है। दतिया निवासी शशिकांत खरे ने बताया कि वह ग्वालियर में सब इंस्पेक्टर रहे हैं। अभी दतिया में रहते हैं। वह काफी समय से कार खरीदने की योजना बना रहे थे, लेकिन ग्वालियर व्यापार मेला में मिलने वाली 50% रोड टैक्स छूट और मोटर्स डीलर्स से मिलने वाले अतिरिक्त बेनिफिट्स ने उनकी रुचि को और बढ़ा दिया।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 5:00 am

स्व. अमृतलाल जैन की जयंती पर 15 मार्च को मनाया जाएगा व्यापारी दिवस

भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से 15 मार्च को व्यापारी दिवस मनाने का फैसला लिया गया। व्यापारी दिवस मंडल के पूर्व प्रधान स्वर्गीय अमृतलाल जैन की जयंती के अवसर पर उनके सम्मान और स्मृति में आयोजित किया जाएगा। स्व. अमृतलाल जैन पंजाब के व्यापारियों के एक कद्दावर नेता थे, जिन्होंने जीवनभर व्यापारी वर्ग के अधिकारों, सम्मान और उत्थान के लिए संघर्ष किया। बैठक में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्यारे लाल सेठ, राज्य उपाध्यक्ष रंजन अग्रवाल, राज्य महासचिव समीर जैन, जिला अध्यक्ष एवं राज्य उपाध्यक्ष सुरिंदर दुग्गल एवं कोषाध्यक्ष एसके वाधवा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में पंजाब एवं अमृतसर में व्यापार और उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की गई। अमृतसर में प्रस्तावित यूनिटी मॉल जैसी परियोजनाओं को व्यापार, एमएसएमई, उद्योग, पर्यटन और प्रदर्शनी संस्कृति के लिए नई उम्मीद बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए। इसके अलावा व्यापार एवं उद्योग की मजबूती के लिए पंजाब में ट्रेड एवं इंडस्ट्री के विकास हेतु विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग की गई।

दैनिक भास्कर 19 Jan 2026 4:00 am

सहारनपुर में पतंजलि के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट:फर्जी खरीद आदेश से व्यापारियों को झांसा, पतंजलि फूड की फर्जी ई-मेल आईडी से धोखाधड़ी

सहारनपुर पुलिस ने पतंजलि फूड के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाले एक आरोपी को अरेस्ट किया है। यह कार्रवाई थाना फतेहपुर क्षेत्र में की गई। आरोपी की पहचान सुहैल उर्फ हेमंत पुत्र शहजाद, निवासी गांव मीरपुर गन्देवड़, थाना बेहट, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। उसे रविवार को देहरादून रोड स्थित रसूलपुर पुलिया के पास से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी फर्जी सिम कार्ड और पुराने मोबाइल फोन का उपयोग करता था। वह पतंजलि फूड की फर्जी ई-मेल आईडी बनाता था और इसी के माध्यम से व्यापारियों से माल मंगवाकर बिना भुगतान किए धोखाधड़ी करता था। महाराष्ट्र के नासिक निवासी व्यापारी प्रवीण गोटीराम कुलथे ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पतंजलि फूड के नाम से फर्जी खरीद आदेश भेजकर उनसे लगभग 30 क्विंटल किशमिश मंगवाई थी। माल मिलने के बाद आरोपी ने उनसे संपर्क तोड़ दिया और ठगी को अंजाम दिया। शिकायत मिलने के बाद थाना फतेहपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। एसएसपी सहारनपुर के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसका पर्यवेक्षण सीओ और नेतृत्व थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने किया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के कब्जे से 96 किलोग्राम किशमिश, 40 हजार रुपये नकद, एक फर्जी पतंजलि आईडी कार्ड, फर्जी पतंजलि आयुर्वेद खरीद आदेश, एक मोबाइल फोन (फर्जी सिम के साथ) और घटना में प्रयुक्त बैलेनो कार (रजि0 संख्या UK07HB9629) बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी पतंजलि फूड के नाम पर इसी तरह की ठगी कर चुका है और जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान उसने भविष्य में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की योजना स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फतेहपुर पुलिस की इस कार्रवाई को व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 7:29 pm

सवाई माधोपुर में खाद्य व्यापारियों के फूड लाइसेंस बनेंगे:नहीं बनवाने पर होंगी कार्रवाई, बौंली और बामनवास में लगेंगे कैंप

सवाई माधोपुर जिले में खाद्य कारोबारियों को सुरक्षित मानकों के तहत कानूनी दायरे में लाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने कमर कस ली है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत बिना लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के खाद्य व्यवसाय करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसी क्रम में कारोबारियों की सुविधा के लिए बामनवास में 19 जनवरी और बौंली में 21 जनवरी को एक-एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। उपखंड पर लगाएं जाएंगे शिविर CMHO डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने बताया- राज्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त डॉ. टी. शुभ मंगला के निर्देशानुसार जिले के सभी उपखंड क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बामनवास में 19 जनवरी सोमवार और बौंली में 21 जनवरी बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं नियमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही कारोबारियों के साथ विचार गोष्ठी आयोजित कर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा, ताकि नियमों की अनदेखी के कारण किसी को परेशानी न हो। लाइसेंस नहीं बनवाने पर होंगी कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्विया ने बताया कि बिना लाइसेंस खाद्य व्यवसाय करना अपराध है और इस पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी खाद्य कारोबारियों से शिविर में पहुंचकर अनिवार्य रूप से लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश गौतम ने आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन के समय नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, व्यवसाय स्थल के स्वामित्व का प्रमाण, स्वघोषणा पत्र, पार्टनरशिप डीड (यदि लागू हो), यूनिट का फोटो, लेआउट, पानी जांच रिपोर्ट, मंडी लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज लाने होंगे। इस अभियान में थोक व फुटकर व्यापारी, ठेले-फेरी वाले, कैटरिंग सेवाएं, ट्रांसपोर्टर, डेयरी, मेडिकल स्टोर्स, स्कूल-कॉलेज कैंटीन, अस्पताल, चाय-पान की दुकानें, फल-सब्जी, मांस-अंडा विक्रेता, मिठाई-नमकीन व्यवसाय, किराना स्टोर सहित सभी खाद्य कारोबार शामिल हैं। सीएमएचओ ने बताया कि जिन कारोबारियों के पास पहले से लाइसेंस है, वे उसे प्रतिष्ठान में प्रदर्शित करें तथा जिनकी वैधता समाप्त हो चुकी है, वे समय रहते नवीनीकरण कराएं। पूर्विया ने बताया कि 12 लाख रुपए से अधिक वार्षिक टर्नओवर वालों के लिए लाइसेंस शुल्क 2 हजार सालाना,निर्माण इकाइयों के लिए 3 हजार से 5 हजार रुपए सालाना और 12 लाख रुपए से कम टर्नओवर वाले छोटे दुकानदारों व ठेला-फेरी वालों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 100 रुपए सालाना निर्धारित किया गया है।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 5:34 pm

गुना में 1200 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त:ब्यावरा के व्यापारी को भेजी जानी थी; नगरपालिका की टीम ने डेढ़ लाख का माल रखा

शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में नगरपालिका की टीम ने छापा मारकर 1200 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त की है। ये पॉलीथिन ट्रांसपोर्ट से आई थी और ब्यावरा जा रही थीं। टीम ने पॉलिथीन जब्त कर 11 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की है। नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अमानत पॉलिथीन के ट्रांसपोर्ट की सूचना मिली थी। इसके लिए एक व्यक्ति को इंडस्ट्रियल एरिया में खड़ा किया गया। उसने बताया कि एक गोदाम में पॉलीथिन रखी हुई है। उसकी सूचना मिलने पर नगरपालिका की टीम ने छापा मारा। यहां एक गोदाम से 40 कट्टे पॉलीथिन के बरामद हुए। हर कट्टे में 30- 30 किलो पॉलिथीन थी। इसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। टीम ने पॉलिथीन को जब्त कर लिया है। यहां से पॉलीथिन ब्यावरा के मनीष नामदेव के यहां जाने वाली थी। उन्होंने बताया कि अब बाजार में बायो डीग्रेडेबल पॉलीथिन आ चुकी है। वह कुछ ही समय में मिट्टी बन जाती है, जबकि जो पॉलीथिन जप्त को गईं है, वह सैकड़ों वर्षों तक इसी तरह रहती है। उसे अगर मवेशी खा लें, तो उनकी जान का भी खतरा रहता है। इसलिए इस पॉलीथिन को जब्त किया गया है। साथ ही दुकानदारों से भी अपील है कि अमानक पॉलीथिन का उपयोग बंद कर दें। उसकी जगह बायो डीग्रेडेबल पॉलीथिन का उपयोग करें।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 4:50 pm

बड़वानी सौंफ मंडी में व्यापारियों की मनमानी:किसान औने-पौने दाम पर उपज बेचने को मजबूर, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

बड़वानी की सबसे बड़ी सौंफ मंडी में किसान व्यापारियों की कथित मनमानी का शिकार हो रहे हैं। आरोप है कि सौंफ के सीजन में व्यापारी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी उपज औने-पौने दामों पर खरीद रहे हैं। अन्य जिलों से आ रहे किसानों को अपनी उपज कम दामों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में मंडी प्रशासन का कहना है कि यह किसान और व्यापारी के बीच का मामला है और दाम उन्हें मिलकर तय करने चाहिए। सौंफ का सीजन अब धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है और बड़वानी कृषि उपज मंडी में सौंफ की आवक लगातार बढ़ रही है। हाल ही में, रविवार को मंडी में 123 बोरियों में करीब 80 क्विंटल से अधिक सौंफ की आवक दर्ज की गई। इस दौरान सौंफ का भाव 55 रुपये से लेकर 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहा। कम भाव मिलने से कई किसान परेशान और नाराज दिखे। मनावर के किसान राजाराम ने बताया कि सौंफ के उत्पादन में बहुत मेहनत और अधिक खर्च आता है, लेकिन उन्हें सही दाम नहीं मिलते। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापारी अक्सर गुणवत्ता ठीक नहीं बताकर कम भाव देते हैं। कुक्षी के किसान संजय जमरे ने भी कहा कि भाव इतने कम मिल रहे हैं कि लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। धार के डेहरी लोंगसारी से आए किसान गुलाब ने बताया कि वह तीन थैले सौंफ लाए थे, जिसके लिए उन्हें केवल 90 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव मिला। उन्होंने कहा कि दूसरी सौंफ मंडी दूर होने के कारण उनके पास यहीं उपज बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान तेरसिंह की सौंफ भी अलग-अलग भाव पर बिकी, कुछ को 90 रुपये और कुछ को 110 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव मिला। कृषि उपज मंडी सचिव सुमन बड़ोले ने बताया कि मंडी में बिकने आ रही उपज का भाव मंडी द्वारा नहीं तय किया जाता। समर्थन मूल्य का भाव सरकार तय करती है। सौंफ के भाव में समर्थन मूृल्य नहीं मिलता। व्यापारी और किसान मिलकर भाव तय करते है। हमारे कर्मचारी इस पर नजर रखते है। माल की क्वालिटी के अनुसार ही भाव तय किया जाता है।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 4:24 pm

रेवाड़ी व्यापारी मर्डर केस, एक और आरोपी गिरफ्तार:सोनीपत का रहने वाला; मुठभेड़ में पकड़े बदमाश को भी प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी

रेवाड़ी में व्यापारी मोहन हत्याकांड में धारूहेड़ा सीआईए ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनीपत के भटगांव निवासी प्रदीप उर्फ सुंडा के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस इस मामले में हिसार की एक एग्रो कंपनी के मालिक जयप्रकाश उर्फ जयवीर को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाश जयभगवान उर्फ सोनू महाल को भी प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि 12 जनवरी की रात धारूहेड़ा सीआईए और गुरुग्राम एटीएस की खरखड़ा-भटसाना रोड पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान पुलिस ने सोनीपत के पिनाना निवासी इनामी बदमाश सोनू महाल को गिरफ्तार किया था। सोनू महाल वर्ष 2021 तक जठेड़ी गैंग का सदस्य रह चुका है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती सहित 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से कई मामलों में वह फरार भी रहा है। पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश है। विवाद के बाद छोड़ी थी डीलरशिप बदमाशों ने 23 दिसबर की शाम बहाला निवासी व्यापारी मोहन की दुकान में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मोहन ने पैसों के लेनदेन के विवाद में हिसार की एग्रो कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप छोड़ दी थी। बेटे दुष्यंत ने हत्या के पीछे कंपनी के एमडी जयप्रकाश उर्फ जयवीर पर शक जताया था। जिसके बाद पुलिस कंपनी के एमडी जयवीर को गिरफ्तार किया था। जयवीर से पूछताछ में ही सोनू का नाम सामने आया था। सीआईए प्रभारी योगेश हुड्डा ने यह जानकारी दी।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 3:01 pm

नारनौल में दुकानदार से मारपीट पर व्यापार मंडल में आक्रोश:प्रशासन को दी चेतावनी, बोले- दो दिन में गिरफ्तारी न होने पर धरना देंगे

नारनौल में सिंघाना रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने इन्वर्टर बैटरी की दुकान चलाने वाले सुनील कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर जिला व्यापार मंडल ने रोष जताया है। इस मामले में आज जिला व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य प्रधान वैध किशन वशिष्ठ तथा वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र चौधरी के साथ पीड़ित दुकानदार से मिले और उसे पूरा इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो व्यापार मंडल मजबूरन सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि शहर में व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। बदमाशों ने तोड़ दी थी गाड़ी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम करीब सवा छह बजे सफेद रंग की कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने सुनील कुमार की दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने दुकान के बाहर खड़ी उसकी डिजायर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस अवसर पर सिटी व्यापार मंडल के प्रधान संजय गर्ग, उपाध्यक्ष गजानंद चौधरी, बद्री प्रसाद गर्ग, अशोक सैनी, धर्मवीर यादव, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, संगठन मंत्री खेमचंद शर्मा, मंत्री घनश्याम गर्ग, श्री अग्रवाल सभा के उप प्रधान सूरज अग्रवाल, दी खाद्यान्न व्यापार एसोसिएशन के प्रधान रामजीलाल मित्तल, मीडिया प्रभारी सोमदेव शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। आरोपियों को पकड़ने की मांग घटना के बाद से ही व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। व्यापार मंडल ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 2:59 pm

हापुड़ व्यापारी संवाद में उठी:एक देश-एक टैक्स और मंडी शुल्क समाप्ति की मांग

हापुड़। राज्य कर विभाग ने व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। मेरठ रोड स्थित मंगल भवन में हुए इस कार्यक्रम में व्यापारियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट, अधिवक्ताओं और राज्य कर अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें व्यापार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई। संवाद के दौरान संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारी टैक्स की मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं, जिसका प्रमाण लगातार बढ़ता टैक्स कलेक्शन है। अग्रवाल ने एक देश-एक टैक्स के वादे को पूरी तरह लागू करने की मांग की। उन्होंने मंडी समिति टैक्स को व्यापारियों के लिए बड़ी परेशानी बताते हुए इसे समाप्त करने की भी मांग की। प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गए एक अन्य ज्ञापन में खाद्य तेल पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की सुविधा पुनः लागू करने की मांग रखी गई। संगठन के महामंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा गठित ट्रिब्यूनल में अपील केवल अंग्रेजी में दाखिल करने का प्रावधान राष्ट्रीय भाषा हिंदी का अपमान है। उन्होंने अपील हिंदी में अनिवार्य करने की मांग की, ताकि व्यापारियों को सुगम न्याय मिल सके। संजय अग्रवाल ने राज्य कर विभाग के माध्यम से व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपये तक के आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा कार्ड लागू करने की भी मांग की। ईंट भट्टा एसोसिएशन की ओर से विजय गोयल और प्रदीप गुप्ता ने ईंट भट्टों पर समाधान योजना लागू करने की मांग रखी। अन्य वक्ताओं ने किताब-कॉपी, स्टील बर्तन आदि पर 5 प्रतिशत जीएसटी और उनके कच्चे माल पर 18 प्रतिशत जीएसटी की असमान दर को समाप्त कर एक समान दर लागू करने की मांग की। कार्यक्रम में विजेंद्र पंसारी, हर्ष शर्मा एडवोकेट, बृजमोहन अग्रवाल एडवोकेट, वीरेंद्र गर्ग बिट्टू, राजीव गर्ग, हरेंद्र कौशिक, मनीष कंसल, सोनू बंसल, अमन गुप्ता, अमित कंसल, शांतनु सिंगल, संजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर कमिश्नर हापुड़ श्री लालचंद ने की, जबकि मंच संचालन राज्य कर अधिकारी जय प्रकाश और अंजली कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 2:39 pm

8 सेकेंड में व्यापारी के 5 लाख रुपए लूटे, VIDEO:जोधपुर में बिना नंबर प्लेट की बाइक पर नकाब पहनकर आए थे बदमाश

जोधपुर में व्यापारी से करीब 5 लाख रुपए की लूट बदमाशों ने सिर्फ 8 सेकेंड में कर दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह मामला शनिवार को बोरानाडा क्षेत्र में हुआ। व्यापारी ललित प्रकाश ने बताया- शनिवार रात पाल गांव स्थित अपनी दुकान करीब 9.45 बजे बंद कर रहा था। इस दौरान उसकी स्कूटी पर पैसों से भरा बैग रखा हुआ था। तभी बाइक पर सवार 2 बदमाश मौके पर पहुंचे और पलक झपकते ही सिर्फ 8 सेकेंड के अंदर स्कूटी से बैग उठाकर फरार हो गए। बैग में लगभग 5 लाख रुपए थे। अब देखिए, घटना से जुड़ी 3 PHOTOS... मोटरसाइकिल लेकर आए थे बदमाश ललित ने बताया- दोनों बदमाश मोटरसाइकिल लेकर आए थे, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। एक बदमाश हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा। दूसरा बदमाश जिसने चेहरा ढक रखा था, उतरकर स्कूटी से बैग के झपटा मार ले गया। फिर दोनों बाइक से फरार हो गए। उनका पीछा किया लेकिन कुछ दूरी पर ही नजरों से गायब हो गए। लूट की यह पूरी वारदात दुकान के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपियों की तलाश जारी घटना के तुरंत बाद व्यापारी ने बोरानाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया - पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 1:14 pm

नारनौल में वाहन की टक्कर से पेड़ से टकराई कार:हादसे में व्यापारी का बेटा घायल; एयरबैग खुलने से बची जान, ड्राइवर फरार

महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एनएच-148 पर निरपुर अड्डा के समीप अंडरपास के पास हुए एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने थाना सिटी नारनौल में शिकायत देकर आरोपी चालक के खिलाफ दुर्घटना की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शहरपुर गांव निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पेशे से चालक है। बीते कल वह अपने सेठ के बेटे पारस जैन को वैगनआर कार में बैठाकर अटेली से नारनौल की ओर आ रहा था। दोपहर करीब तीन बजे जब वे एनएच-148 पर निरपुर अड्डा के पास अंडरपास से गुजर रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक वर्ना कार के चालक ने तेज गति, लापरवाही और गफलत से वाहन चलाते हुए उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। पेड़ से जा टकराई टक्कर इतनी भीषण थी कि वैगनआर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार में बैठे पारस जैन, निवासी हुडा कॉलोनी सेक्टर-1 नारनौल, के पैर में फ्रैक्चर हो गया और चेहरे पर चोटें आईं। कार के एयरबैग भी खुल गए। वहीं ड्राइवर विनोद कुमार के चेहरे पर भी चोटें आईं। निजी वाहन से पहुंचाया शिकायतकर्ता के अनुसार, टक्कर मारने वाली वर्ना कार थी। जिसे अनिल कुमार चला रहा था। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और किसी ने 112 नंबर पर कॉल की। इसी दौरान पारस जैन को निजी वाहन से सिविल अस्पताल नारनौल भिजवाया गया। ड्राइवर मौका देख भागा आरोप है कि भीड़ का फायदा उठाकर वर्ना कार का ड्राइवर अपनी कार को सुराना रोड पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि दुर्घटना में उसकी कार को काफी नुकसान हुआ है और उसका ड्राइविंग लाइसेंस, नकदी व कुछ कागजात भी मौके पर गिर गए। पुलिस से आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 11:54 am

नारियल फोड़ सड़क निर्माण का हुआ पूजन:फर्रुखाबाद में व्यापारी बोले बननी थी 8 मीटर बनाई जा रही 7 मीटर चौड़ी सड़क

फर्रुखाबाद शहर के रेलवे रोड बाजार में सड़क निर्माण को लेकर पिछले तीन साल से चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शासन से सड़क निर्माण को हरी झंडी मिलने के बाद भी व्यापारियों ने चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर विरोध जताया है। व्यापारियों का कहना था कि सड़क 8 मीटर चौड़ी बननी है, लेकिन नगर पालिका द्वारा 7 मीटर चौड़ी बनाई जा रही हैं। हालांकि नारियल फोड़ इसका शुभारंभ किया गया रेलवे स्टेशन के पास सड़क निर्माण शुरू होने की सूचना पर व्यापारी नेता अन्य व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन साल पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क को 8 मीटर चौड़ा करने की बात कही गई थी। इसी आधार पर कई छोटे-बड़े व्यापारियों की दुकानें तोड़ी गई थीं। व्यापारियों का कहना है कि अब जब निर्माण कार्य शुरू होने की नौबत आई है, तो मौजूदा 5 मीटर चौड़ी सड़क को सिर्फ 7 मीटर चौड़ा करके खानापूर्ति की जा रही है। रेलवे रोड बाजार के कई व्यापारियों ने सड़क को 8 मीटर चौड़ा करने की मांग दोहराई है। वहीं, नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसे आगामी तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चौक बाजार से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन तक 5 मीटर चौड़ी इस सड़क को मानकों के अनुसार 7 मीटर चौड़ा कर लगभग तीन माह के भीतर तैयार कर दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 10:39 am

अटलांटिक के पार व्यापार युद्ध की आहट: ट्रम्प की टैरिफ धमकी से डरा यूरोप, ऐतिहासिक ट्रेड डील पर मंडराया संकट

डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकी ने अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार युद्ध का बिगुल फूंक दिया है! यूरोपीय संघ ने अमेरिका के साथ ऐतिहासिक ट्रेड डील रोकने की तैयारी की। जानिए क्या है ट्रम्प की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति और कैसे यूरोपीय संघ जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले इस बड़े कूटनीतिक टकराव की पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।

प्रातःकाल 18 Jan 2026 9:57 am

वैश्विक व्यापार पर नई चोट: ट्रंप का 8 देशों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हलचल

डोनाल्ड ट्रंप ने आठ देशों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अस्थिरता बढ़ी है और कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विशेषज्ञ इसे संभावित व्यापार युद्ध की शुरुआत मान रहे हैं, जिसका असर आम उपभोक्ताओं पर भी पड़ सकता है।

प्रातःकाल 18 Jan 2026 9:39 am

सागर में व्यापारी से 1.24 करोड़ की धोखाधड़ी:​​​​​​​केजीएन इंटरप्राइजेज ने सरिया बेचने का झांसा देकर खाते में रुपए ट्रांसफार कराए

सागर में सरिया बेचने के नाम पर व्यापारी से 1.24 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। छिदवाड़ा की केजीएन इंटरप्राइजेज से लोहे का सरिया खरीदने के लिए व्यापारी ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे। ठगी करने वाले ने 198.14 टन सरिया व्यापारी को भेजा। लेकिन शेष नहीं भेजा और न ही रुपए लौटाए। मामले में व्यापारी ने गोपालगंज थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी विकास तिवारी निवासी बाघराज वार्ड ने थाने में शिकायती आवेदन दिया। शिकायत में बताया कि प्रो. इमरान खान केजीएन इंटरप्राइजेज निवासी परासिया रोड ग्राम परतला छिंदवाड़ा ने मोबाइल नंबर से मेरी कंपनी को टीएमटी सरिया की मेरी विभिन्न साइटों पर आवश्यकता होने से खरीदी की बात हुई। प्रो. इमरान से 16 जुलाई को 400 टन जीके टीएमटी और 125 टन आईएसआई मार्क का टीएमटी खरीदी करने की बात तय हुई थी। 19 जुलाई को मेरी फर्म के बैंक खाते से 55 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। इसके बाद अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग राशि कुल 2 करोड़ 25 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हमारी कंपनी के द्वारा प्रो. इमरान खान की कंपनी केजीएन इंटरप्राइजेज के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। जिसके बाद इमरान खान की कंपनी ने 17 अगस्त से 10 दिसंबर तक अलग-अलग तारीखों में कुल 198.14 टन कीमती 10045755 रुपए का सरिया भेजा गया। शेष राशि 1 करोड़ 24 लाख 54 हजार 245 रुपए का टीएमटी सरिया जो करीब 327.31 टन बांकी है।पैसे और सरिया देने से मना कर दियाकंपनी के जनरल मैनेजर विनीत तिवारी ने प्रो. इमरान खान से कई बार माल भेजने के लिए फोन से संपर्क किया। लेकिन इमरान बार-बार झूठ बोलता रहा। आज दिनांक तक सरिया नहीं भेजा। जब इमरान से शेष राशि वापस मांगी गई तो उसने माल और पैसे दोनों देने से मना कर दिया। कानूनी कार्रवाई के लिए बोला गया तो उसने कहा कि जहां जाना है चले जाओ। उसने सरिया विक्रय करने के नाम पर 1.24 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। शिकायत पर पुलिस ने जांच कर करते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 7:26 am

भारत के कड़े रुख से बैकफुट पर अमेरिका ; जाने कैसे 'दाल' बनी व्यापार युद्ध की वजह?

भारत ने अमेरिका से आयातित दालों पर 30% टैरिफ लगाया है, जिससे अमेरिकी किसानों को नुकसान होने लगा है। मोंटाना और नॉर्थ डकोटा के दो सीनेटरों ने ट्रंप को पत्र लिखकर टैरिफ हटाने की अपील की है। वहीं, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बातचीत भी अंतिम चरण में है, लेकिन कोई समयसीमा नहीं बताई गई है।

प्रातःकाल 18 Jan 2026 1:37 am

12,000 नई नौकरियां और 35,000 करोड़ का निवेश; ऑटो कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

मारुति सुजुकी ने गुजरात के खोरज में 35,000 करोड़ रुपये निवेश से नया मेगा कार प्लांट स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। 1,750 एकड़ में बनने वाले इस प्लांट में सालाना 10 लाख कारें उत्पादन का लक्ष्य है और इससे करीब 12,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। यह कदम गुजरात को ऑटो हब के रूप में मजबूत करेगा।

प्रातःकाल 18 Jan 2026 1:20 am

गोरखपुर महोत्सव के अंतिम दिन उमड़ी खरीदारों की भीड़:व्यापारियों के चेहरे खिले, बोले- अगले साल फिर आएंगे, उम्मीद से बेहतर मिला रिस्पॉन्स

गोरखपुर महोत्सव का समापन शनिवार को हो गया। दूर- दराज से आएं व्यापारियों ने 17 जनवरी को अपने सामान समेटने शुरू कर दिए। कुछ दुकानदारों ने शाम होते-होते अपने स्टाल हटा लिए तो अधिकतर ने देर रात तक बिक्री की। वहीं खरीदारी का अंतिम मौका होने की वजह से चंपादेवी पार्क में खरीदारों का हुजूम उमड़ा रहा। लोगों ने सस्ते और यूनिक सामानों की जमकर खरीदारी की। हफ्ते से यहां दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने बताया कि गोरखपुर के लोग बहुत अच्छे हैं। हमने यहां खूब बिक्री की है। बिक गया पूरा माल कोलकाता की स्पेशल साड़ियों की सेल लगाने वाले मुहम्मद वसीम ने बताया- गोरखपुर में आकर बहुत अच्छा लगा। कस्टमर बहुत अच्छे हैं, हमारा पूरा माल बिक गया। बहुत अच्छा रिस्पॉन्स रहा। अगले साल फिर आएंगे और इससे ज्यादा साड़ियां लेकर आएंगे। तीन दिनों में ज्यादा बिक्री हुई चंदौली से आए सुफियान ने कहा- मैं यहां जरी, जरदोजी और बनारसी साड़ियां और सूट लेकर आया था। मैं पिछले साल 4 से आता हूं। हर बार कि तरह इस बार भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पुराने कस्टमर्स तो खरीदारी किए ही नए लोग भी आकर्षित हुए। पिछले तीन दिनों में ज्यादा बिक्री हुई है। चंपा देवी पार्क में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सस्ते और टिकाऊ सामानों की लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। 100 रुपए की साड़ी से लेकर खूबसूरत फर्नीचर ने लोगों का खींचा ध्यान है। कलाकारों ने गायकी से धमाल मचाया 11 से 13 जनवरी तक उत्सव का भव्य रंग देखने को मिला जिसमें बॉलीवुड नाइट, भोजपुरी नाइट, भजन संध्या और डीजे नाइट में वरुण जैन, पवन सिंह, रवि किशन, मैथिली ठाकुर और बादशाह जैसे कलाकारों ने अपनी गायकी से धमाल मचाया। स्थानीय कलाकारों को मिला मंच वहीं टैलेंट हंट जैसे आयोजन ने स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया। उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने का शानदार मौका मिला। इसके अलावा बुक फेस्टिवल, विज्ञान प्रदर्शनी, कृषि मेला भी महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। भदोही, राजस्थान, दिल्ली, सहारनपुर, जयपुर, हरियाणा और देश के तमाम जगहों के व्यापारी सोफे, फर्नीचर, साज- सज्जा और विभिन्न घरेलू सामानों के लगभग 150 से अधिक स्टॉल लगाएं गए थे। हरियाणा की 100 रुपए वाली जलेबी ने खींचा ध्यान 100 रुपए की साड़ी, 200 के स्वेटर जैसे सेल वाले स्टॉलों पर खरीदारों का जमावड़ा लगा रहा। सस्ती सामानों की वजह से लोग एक के बजाय 4 सामान खरीद कर ले जा रहे थे। वहीं अगर खाने- पीने की बात करें तो हरियाणा की 100 रुपए वाली जलेबी और राजस्थान के 50 रुपए वाले लड्डू ने लोगों का ध्यान खींचा। खरीदार इन स्टॉल को ढूंढते हुए महोत्सव में पहुंच रहे थे। 13 जनवरी के बाद से पार्क में खरीदारों की हजारों की संख्या में उमड़ रही थी। वहीं आज उनके लिए लिए खरीदारी करने का अंतिम मौका है। अगले साल मिलेगा ऐसा मौकाआज सभी दुकानदार वापस चले जाएंगे। जिसके बाद फिर अगले साल ही खरीदारी का ऐसा मौका मिलेगा। समापन का दिन जैसे- जैसे नजदीक आना शुरू हुआ दुकानदारों ने अपने स्टॉक को सस्ते दामों पर बेचना शुरू कर दिया। जिसकी वजह लोगों पिछले दिनों जबरदस्त शॉपिंग की। दुकानदारों का भी कहना है कि दाम कम करके अपने स्टॉक का जल्दी बेच रहे हैं। आज सस्ते सामानों की खरीदारी के लिए अंतिम मौका देखते हुए पार्क में खरीदारों की होड़ लगी हुई है।

दैनिक भास्कर 18 Jan 2026 12:44 am

रोपड़ में नप की कार्रवाई का विरोध:किसान-व्यापारी एकजुट, युवाओं का कारोबार फिर शुरू, कहा- एकतरफा फैसला

रूपनगर नगर परिषद द्वारा पंजाबी युवाओं और किसानों के कारोबार पर की गई एकतरफा कार्रवाई के विरोध में शनिवार को शहर में भारी रोष प्रदर्शन हुआ। प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ किसान संगठन, स्थानीय व्यापारी और आम नागरिक एकजुट हो गए। सभी संगठनों ने मिलकर न केवल प्रशासन की नीतियों का विरोध किया, बल्कि ज्ञानी जैल सिंह नगर ग्राउंड में युवाओं और किसानों का कारोबार दोबारा शुरू करवाकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया। प्रदर्शन में पंजाब मोर्चा, भारतीय किसान यूनियन (बहराम के), शेर-ए-पंजाब किसान यूनियन और मार्केट कमेटी के प्रतिनिधि शामिल हुए। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने बिना किसी ठोस विकल्प के युवाओं के सामान पर कार्रवाई की, जो पूरी तरह तानाशाही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की गलत नीतियों के कारण पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे युवाओं और किसानों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। किसान मंडी हटाने का कड़ा विरोध नेताओं ने ज्ञानी जैल सिंह नगर में स्थापित किसान मंडी/ऑर्गेनिक मंडी को हटाकर सड़क किनारे या फुटपाथ पर भेजने के प्रस्ताव की कड़ी निंदा की। उन्होंने तर्क दिया कि किसान मंडी के माध्यम से शहरवासियों को सस्ती और ताजी सब्जियां मिलती हैं। इसे हटाना केवल किसानों के साथ ही नहीं, बल्कि आम जनता के साथ भी अन्याय है। किसान अन्नदाता है, उसे फुटपाथ पर बैठने के लिए मजबूर करना निंदनीय है। 40 साल पुराने नियमों का दिया हवाला पंजाब मोर्चा के संयोजक गौरव राणा ने बताया कि पंजाब राज्य मंडी बोर्ड के लगभग 40 साल पुराने नियमों के अनुसार, सरकार और प्रशासन का यह कर्तव्य है कि वे किसान मंडियों को प्रोत्साहित करें और उन्हें स्थायी स्थान व बुनियादी सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने अफसोस जताया कि प्रशासन नियमों को लागू करने के बजाय किसानों को प्रताड़ित कर रहा है। व्यापारियों का समर्थन और आंदोलन की चेतावनी इस मौके पर शहर के कई दुकानदारों और व्यापारियों ने भी किसानों का समर्थन किया और उन्हें मंडी लगाने के लिए हरसंभव सहयोग देने की घोषणा की। संगठनों ने रूपनगर के डिप्टी कमिश्नर और स्थानीय विधायक से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसान मंडी को उसी स्थान पर सम्मानपूर्वक बहाल नहीं रखा गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 9:50 pm

GST ट्रिब्यूनल की मांग, कानपुर में हुआ व्यापारी संवाद कार्यक्रम:बोले आयुक्त- अब GST में प्रक्रियागत सुधार जरूरी

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, पंजीयन आधार मजबूत करने और राजस्व वृद्धि के उद्देश्य से राज्य कर विभाग द्वारा ‘व्यापारी संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह, सीएसजेएम विश्वविद्यालय, कानपुर नगर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयुक्त राज्य कर उत्तर प्रदेश डॉ. नितिन बंसल ने सहभागिता करते हुए GST 2.0 सुधारों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि GST 2.0 में टैक्स रेट से जुड़े सुधार किए जा चुके हैं, अब आवश्यकता है कि GST व्यवस्था के अंतर्गत प्रक्रियागत सुधारों को व्यापारी संवाद के माध्यम से लागू किया जाए। कार्यक्रम में अपर आयुक्त ग्रेड-1 कानपुर जोन-प्रथम श्री सैमुअल पॉल एन., अपर आयुक्त ग्रेड-1 कानपुर जोन-द्वितीय श्री आर.एस. विद्यार्थी सहित कानपुर नगर में तैनात समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों और व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में इसे एक नई पहल बताया गया। व्यापारी संवाद कार्यक्रम में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा, FITA के प्रादेशिक महासचिव उमंग अग्रवाल, मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कटारिया, युवा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक श्याम शुक्ला, ईंट भट्टा एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व अन्य स्टेकहोल्डर्स शामिल हुए। पदाधिकारियों और व्यापारियों ने कानपुर को उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी बताते हुए यहां GST ट्रिब्यूनल की स्थापना की मांग प्रमुखता से उठाई। साथ ही वर्ष 2019-20 तक एमनेस्टी स्कीम का लाभ लेने वाले व्यापारियों की तरह आगामी वर्षों के लिए भी ऐसी ही स्कीम लाए जाने की मांग रखी गई।व्यापारियों ने खंड स्तर पर व्यापारी संवाद कार्यक्रम, कर निर्धारण नोटिस और आदेशों को मैनुअल/डाक के माध्यम से तामील कराने की व्यवस्था लागू करने की मांग भी की। आयुक्त राज्य कर डॉ. नितिन बंसल ने व्यापारियों द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने और उन्हें शासन स्तर पर भेजने का आश्वासन दिया।इस दौरान लघु उद्योग भारती महिला इकाई की सचिव डॉ. सुभाषिणी खन्ना ने GST व्यवस्था में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर अपने विचार रखे और सरकार द्वारा लाए गए GST 2.0 सुधारों की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्टेकहोल्डर्स को GST से जुड़ी समस्याएं मौखिक व लिखित रूप में रखने का अवसर दिया गया। विभाग ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का संकलन कर उन्हें शासन/मुख्यालय स्तर पर भेजा जाएगा, जिससे प्रदेश में व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सके। आयुक्त राज्य कर ने निर्देश दिए कि व्यापारी संवाद कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान शीर्ष स्तर से सुनिश्चित हो सके।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 7:43 pm

नारनौल के शराब व्यापारी की जमानत याचिका खारिज:कोर्ट बोला-जांच पूरी नहीं हुई; गुरुग्राम में ठेके पर मिली थी करोड़ों की अवैध शराब

गुरुग्राम की जिला अदालत ने विदेशी शराब के अवैध भंडारण और तस्करी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क के कथित मुख्य साजिशकर्ता नारनौल निवासी अंकुश गोयल उर्फ लाला उर्फ सेठ की नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। एडिशनल सेशंस जज अमित गौतम की अदालत ने अपराध की गंभीरता और संगठित प्रकृति को देखते हुए आरोपी को राहत देने से इनकार कर दिया। बीते 12 ​दिसंबर 2025 को एक्साइज विभाग की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर-40 स्थित सिग्नेचर टावर के एक शराब अहाते (L-2/L-14A) पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी। जांच के दौरान वहां दो कमरों में विदेशी शराब की 3921 पेटियां और 176 खुली बोतलें बरामद हुईं। चौंकाने वाली बात यह थी कि इन बोतलों पर न तो अनिवार्य होलोग्राम थे और न ही ट्रैक-एंड-ट्रेस स्ट्रिप्स, जो सीधे तौर पर अवैध तस्करी की ओर इशारा करते हैं। ​गोवा की शराब गुरुग्राम में खपाई ​पुलिस जांच में सामने आया कि यह शराब कागजों में 'बॉन्ड-टू-बॉन्ड' ट्रांसफर के जरिए गोवा और महाराष्ट्र भेजी जानी थी। लेकिन शातिर अपराधियों ने इसे रास्ते में ही अवैध रूप से उतार लिया और फर्जी कंप्यूटर बिलों के जरिए गुरुग्राम की दुकानों पर बेचना शुरू कर दिया। पुलिस का मानना है कि इस पूरे खेल से सरकार को आबकारी शुल्क (Excise Duty) का भारी नुकसान पहुंचाया गया है। ​ अंकुश गोयल ​शराब की दुकान में 25% का पार्टनर है। ​दुकान के बैंक खाते से उसके खाते में 9 लाख रुपए ट्रांसफर होने के सबूत मिले हैं। वह अवैध सप्लाई के लिए ट्रांसपोर्ट गाड़ियों का इंतजाम करने और ब्रान्डेड वेयरहाउस से समन्वय करने का काम देख रहा था। ​कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी​अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभी जांच जारी है और वह कंप्यूटर सिस्टम बरामद किया जाना बाकी है। जिससे फर्जी बिल बनाए जाते थे। कोर्ट ने माना कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसमें सबूतों के साथ छेड़छाड़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही आरोपी की पहली जमानत याचिका (First Application) को खारिज कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 7:35 pm

गुजरात में ₹35,000 करोड़ का निवेश करेगी मारुति:​​​​​​​गांधीनगर के खोराज में नया प्लांट लगाएगी, 12 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अब गुजरात में अपनी मौजूदगी और ज्यादा बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने राज्य के खोराज (गांधीनगर जिला) में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ ₹35,000 करोड़ के निवेश का करार किया है। शनिवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मारुति सुजुकी के एमडी हिताशी ताकेयुची की मौजूदगी में इसका इन्वेस्टमेंट लेटर सौंपा गया। इस नए प्लांट से राज्य में करीब 12,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। सालाना 10 लाख कारें बनाने की क्षमता होगी खोराज में बनने वाला यह नया प्लांट 1,750 एकड़ जमीन पर फैला होगा। कंपनी का लक्ष्य है कि यहां हर साल 10 लाख (1 मिलियन) गाड़ियां बनाई जाएं। गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GIDC) इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन मुहैया करा रहा है। इस निवेश के साथ ही गुजरात भारत के एक बड़े ऑटोमोबाइल हब के रूप में और मजबूती से उभरेगा। 2031 तक 40 लाख गाड़ियां बनाने का टारगेट मारुति सुजुकी का लक्ष्य साल 2030-31 तक अपनी कुल प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाकर 40 लाख यूनिट सालाना करने का है। फिलहाल कंपनी की क्षमता करीब 24-25 लाख यूनिट के आसपास है। खोराज प्लांट इस विजन को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। कंपनी ने हाल ही में हरियाणा के खरखोदा में भी अपने नए प्लांट का काम शुरू किया है। 12 हजार डायरेक्ट और लाखों इनडायरेक्ट जॉब्स मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस निवेश का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न केवल 12,000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा, बल्कि आसपास के इलाकों में छोटे और मझोले उद्योगों (MSMEs) को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे राज्य में एक पूरा 'ऑटो क्लस्टर' तैयार होगा। डिप्टी सीएम हर्ष संघवी ने भी इसे गुजरात की ग्रोथ स्टोरी के लिए एक गर्व का पल बताया। 2025 में मारुति ने बनाया प्रोडक्शन का रिकॉर्ड कंपनी के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा है। साल 2025 में मारुति सुजुकी ने 22.55 लाख से ज्यादा गाड़ियां बनाईं, जो कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसमें फ्रोंक्स, बलेनो, स्विफ्ट और डिजायर जैसी कारों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। एक्सपोर्ट के मामले में भी कंपनी ने 21% की ग्रोथ दर्ज की है। जापान और भारत की पार्टनरशिप और मजबूत होगी यह प्रोजेक्ट भारत और जापान के बीच औद्योगिक रिश्तों को भी नई ऊंचाई पर ले जाएगा। मारुति सुजुकी के एमडी हिताशी ताकेयुची ने कहा कि गुजरात का इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजनेस के अनुकूल माहौल ही वजह है कि कंपनी यहां अपना विस्तार कर रही है। यह प्लांट 'मेक इन इंडिया' और 'मेड फॉर द वर्ल्ड' के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 7:27 pm

निवेश का बड़ा मौका! ₹2100 करोड़ जुटाने के लिए कंपनियों का नया प्लान,अगले हफ्ते खुलेंगे IPO; यहां देखें जरूरी डिटेल्स

Upcoming IPOs: 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी 2026 के बीच प्राइमरी मार्केट में कुल चार कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं. इनके द्वारा 2100 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इन आईपीओ में तीन SME IPO और एक मेनबोर्ड का आईपीओ है.

ज़ी न्यूज़ 17 Jan 2026 7:21 pm

जौनपुर में व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित:समस्याओं के समाधान और व्यापारिक सुगमता पर हुई चर्चा

जौनपुर के उत्सव मोटल में शासन के निर्देश पर एक व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य शासन और व्यापारी समुदाय के बीच सीधा संवाद स्थापित करना, व्यापारिक समस्याओं का समाधान करना और व्यापारिक सुगमता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, वाराणसी संभाग-सी, अनिल कुमार सिंह ने की। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संवाद कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों और अधिवक्ताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर जीएसटी व्यवस्था की विभिन्न प्रणालियों, नवीनतम परिवर्तनों और संबंधित जानकारियों से भी अवगत कराया गया। पहले 2 तस्वीरें देखिए... इस अवसर पर जीएसटी विभाग के उपायुक्त अक्षय लाल, सुरेंद्र कैथल, रजनेश कुमार और कंचन सिंह गौर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। जौनपुर बार एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, हरेंद्र बहादुर सिंह और जे.के. मिश्रा भी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त, जौनपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन, व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारी और जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से आए व्यापारी बंधु भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त राज्य कर जौनपुर, वरुण कुमार त्रिपाठी ने किया। व्यापारियों को उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया। उन्हें बताया गया कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी या कर्मचारी से कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:39 pm

फ्रेंचाइजी के नाम पर व्यापारी से 25.93 लाख की ठगी:टस्कर कंपनी के डायरेक्टर ने हर महीने दो लाख रुपए मुनाफा का दिया झांसा, गलत दवाईयों की सप्लाई की तो मेडिकल हुआ सील

टस्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का फ्रेंचाइजी दिलाने और लाखों रुपये मुनाफे का झांसा देकर दुर्ग के व्यापारी के साथ करीब 26 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित राहुल परिहार ने टस्कर ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, मार्केटिंग हेड और सेल्स इंचार्ज पर धोखाधड़ी, छल-कपट और झूठे वादों के जरिए गाढ़ी कमाई हड़पने का आरोप लगाया है। व्यापारी की शिकायत के आधार पर मोहन नगर थाना में तीनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पीड़ित राहुल परिहार के अनुसार टस्कार ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर उत्कर्ष कश्यप, मार्केटिंग हेड आलोक/अनमोल दुबे एवं सेल्स इंचार्ज प्रणीता ने उन्हें कंपनी की मेडिकल फ्रेंचाइजी लेने के लिए संपर्क किया था। आरोप है कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने फ्रेंचाइजी लेने पर हर माह 1 से 2 लाख रुपये तक मुनाफा होने का दावा किया। इसके साथ ही दुकान का इंटीरियर, ब्रांड प्रमोशन, एमबीबीएस डॉक्टर के साथ ओपीडी सुविधा, पैथोलॉजी, दवाइयों का स्टॉक, कर्मचारियों की व्यवस्था और उनके वेतन तक का खर्च कंपनी द्वारा उठाने का भरोसा दिया गया। 3 लाख रुपए से ज्यादा फ्रेंचाइजी फीस भरावादों के झांसे में आकर राहुल परिहार ने 27 अक्टूबर 2024 को कंपनी की फ्रेंचाइजी ले ली। इसके बाद कंपनी ने अलग-अलग मदों में उनसे भारी रकम वसूली। फ्रेंचाइजी फीस के नाम पर 3.80 लाख रुपये, इंटीरियर के लिए 3.50 लाख रुपये, मार्केटिंग के लिए 2.50 लाख रुपये, दवाइयों के स्टॉक के नाम पर 10 लाख रुपये और एमबीबीएस डॉक्टर व पैथोलॉजी सुविधा के लिए 5 लाख रुपये लिए गए। इस तरह 28 अक्टूबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 के बीच फोन-पे, आरटीजीएस सहित अन्य माध्यमों से कुल 25 लाख 93 हजार 400 रुपये कंपनी को दिए गए। अनुपयोगी और गलत दवाएं भेजीप्रार्थी ने बताया कि रकम लेने के बाद कंपनी ने न तो तय सुविधाएं उपलब्ध कराईं और न ही अपने वादों को पूरा किया। पीड़ित का कहना है कि बार-बार ईमेल करने के बावजूद कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इतना ही नहीं, कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाइयों में कई दवाएं अनुपयोगी और गलत भेज दी। इसी दौरान छत्तीसगढ़ शासन के औषधि एवं प्रसाधन सामग्री विभाग ने दुकान पर नोटिस जारी किया, जिसमें प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री का आरोप लगाया गया। औषधि विभाग ने सील किया मेडिकल पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में भी कंपनी को ईमेल और फोन के जरिए जानकारी दी गई, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अंततः शासन के औषधि विभाग ने दुकान को सील कर दिया, जिससे पीड़ित को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। 3 जुलाई 2025 को जब राहुल परिहार ने कंपनी के डायरेक्टर और मार्केटिंग हेड से फोन पर बात कर समाधान की मांग की तो उन्हें टाल दिया गया और बाद में उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने मोहन नगर थाने में शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:37 pm

रोहतक में पनीर की दुकान में तोड़फोड़:व्यापारी संगठनों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, बोले- शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की

रोहतक के पालिका बाजार में पनीर उठाकर खाने से रोकने पर युवकों ने दुकानदार को धमकी दी। साथ ही पुलिस को शिकायत देने के बावजूद दुकान में तोड़फोड़ करते हुए शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर व्यापारी संगठनों ने एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की। दुकानदार चिराग ने बताया कि उसकी पालिका बाजार के साथ दही, लस्सी व पनीर की ढल नाम से दुकान है। रात को 4-5 युवक आए और बाल्टी से पनीर उठाकर खाने लगे। जब उसने पनीर खाने से रोका तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। थाने में शिकायत की तो पुलिस ने आरोपियों का फोन नंबर मांगा चिराग ने बताया कि वह मामले की शिकायत करने आर्य नगर पुलिस थाने पहुंचा और लिखित में शिकायत दी। इसके कुछ समय बाद 2 पुलिसकर्मी दुकान में आए और बोले कि आरोपियों का नाम व नंबर बताओ। जब उसने पता होने से मना किया तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि सुबह तक नाम व नंबर बता देना, कार्रवाई कर देंगे। पुलिस जाने के बाद आरोपियों ने दोबारा आकर की तोड़फोड़ चिराग ने बताया कि पुलिस के दुकान से जाने के बाद 4 युवक आए और लाठी डंडों के साथ दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। चिराग ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, आरोपियों ने दुकान का शीशा भी तोड़ दिया। तोड़फोड़ देखकर लोग एकत्रित होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो नुकसान नहीं होता हरियाणा उद्योग व्यापार हित मंडल के प्रदेशाध्यक्ष अनिल भाटिया ने कहा कि रात को दुकानदार चिराग पुलिस को शिकायत करने गया था, लेकिन पुलिस ने उससे ही आरोपियों के नाम व नंबर मांगे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण दुकानदार को भारी नुकसान हुआ। अनिल भाटिया ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण दुकानदार चिराग को नुकसान उठाना पड़ा है। अगर समय रहते पुलिस दुकानदार चिराग की शिकायत पर कार्रवाई करती तो आरोपी दुकान में घुसकर तोड़फोड़ नहीं करते। इसके साथ ही व्यापारियों ने आर्य नगर थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी आर्य नगर थाना एसएचओ बिजेंद्र कुमार ने कहा कि दुकानदार की तरफ से आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिली है। इस मामले में पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी। दो आरोपियों की पहचान संजय नगर निवासियों के रूप में हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 3:48 pm

17 जनवरी 2026 को बुध का मकर राशि में गोचर:बुद्धि, व्यापार और प्रशासनिक निर्णयों को मिलेगी नई दिशा

अंतर्राष्ट्रीय वैदिक ज्योतिषी हेमंत कासट के अनुसार, 17 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजकर 10 मिनट पर बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश कर गया है। ग्रहों की यह चाल देश-दुनिया के लिए महत्वपूर्ण ज्योतिषीय संकेत लेकर आई है, जिसका व्यापक प्रभाव बुद्धि, व्यापार और प्रशासनिक निर्णयों पर पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, वाणी, तर्क, गणना, लेखन, व्यापार, तकनीक और संचार का प्रमुख कारक ग्रह माना गया है। मकर राशि, जो शनि की राशि है, अनुशासन, कर्मठता, धैर्य और व्यावहारिक सोच का प्रतीक है। बुध का मकर राशि में यह गोचर विचारों को ठोस आधार देगा, निर्णयों में स्पष्टता लाएगा और योजनाओं को स्थायित्व प्रदान करेगा। यह जल्दबाज़ी के बजाय सोच-समझकर आगे बढ़ने का संकेत देता है। ज्योतिषीय दृष्टि से यह गोचर विशेष रूप से मेष, सिंह और मकर राशि के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है, हालांकि इसका प्रभाव सभी बारह राशियों पर किसी न किसी रूप में देखने को मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय वैदिक ज्योतिषी हेमंत कासट के अनुसार, बुध का यह गोचर भारत के लिए बौद्धिक, आर्थिक और प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। इस दौरान सरकार और प्रशासन से जुड़े निर्णय अधिक व्यावहारिक, तर्कसंगत और दीर्घकालिक सोच के साथ लिए जाएंगे। नीति निर्माण में स्पष्टता आएगी और योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आर्थिक क्षेत्र में बैंकिंग, लेखा, आईटी, संचार, स्टार्टअप, डेटा मैनेजमेंट और ट्रेडिंग सेक्टर में सकारात्मक गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। डिजिटल शिक्षा, रिसर्च, टेक्नोलॉजी और डेटा एनालिसिस से जुड़ी योजनाओं को गति मिलने के संकेत हैं। शेयर बाजार में स्थिरता बने रहने और लॉन्ग-टर्म निवेश को बढ़ावा मिलने की संभावना जताई जा रही है। राशियों पर प्रभाव मेष राशि वालों के लिए यह गोचर करियर में उन्नति और नई जिम्मेदारियां लेकर आएगा। सरकारी और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है। वृषभ राशि के जातकों को उच्च शिक्षा, विदेश संपर्क और नई योजनाओं में सफलता मिलने के योग हैं। मिथुन राशि वालों के लिए निवेश, रिसर्च और विश्लेषण से जुड़े कार्य लाभकारी सिद्ध होंगे। कर्क राशि के जातकों के लिए साझेदारी और वैवाहिक जीवन में संवाद बेहतर होगा, जबकि सिंह राशि वालों को नौकरी, लेखन, मैनेजमेंट और तकनीकी क्षेत्रों में सफलता मिलने की संभावना है। कन्या राशि के लिए यह समय रचनात्मकता, शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से अनुकूल रहेगा। तुला राशि वालों को संपत्ति, वाहन और पारिवारिक निर्णयों में स्पष्टता मिलेगी। वृश्चिक राशि के जातकों को साहस, संचार और मार्केटिंग से जुड़े कार्यों में प्रगति देखने को मिलेगी। धनु राशि वालों का धन प्रबंधन सुदृढ़ होगा और आय में स्थिरता आएगी। मकर राशि के लिए यह गोचर अत्यंत शुभ माना जा रहा है। बुद्धि, करियर, व्यापार और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे हैं। कुंभ राशि वालों को मानसिक स्पष्टता मिलेगी और गुप्त योजनाओं में सफलता के संकेत हैं। वहीं, मीन राशि के जातकों को मित्रों और नेटवर्क के माध्यम से लाभ तथा आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। यह निष्कर्ष निकलेगाकुल मिलाकर बुध का मकर राशि में गोचर बुद्धि और अनुशासन का संतुलन स्थापित करने वाला रहेगा। यह समय ठोस योजना, व्यावहारिक सोच और ज्ञान को सही दिशा में उपयोग करने का है। शिक्षा, लेखन, व्यापार, तकनीक, प्रशासन और विश्लेषण से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 1:22 pm

बठिंडा में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़:पैर में लगी गोली, व्यापारी से मांगी थी एक करोड़ की फिरौती, पिस्तौल और बाइक बरामद

बठिंडा जिले के कटार सिंह वाला गांव में पुलिस और एक अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से अपराधी गुरसेवक सिंह घायल हो गया, जिसके पैर में गोली लगी है।गुरसेवक सिंह पर मोहाली के एक इमिग्रेशन व्यवसायी बेअंत सिंह से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का आरोप है। फिरौती न देने पर उसने बेअंत सिंह को धमकाया था। बठिंडा की एसएसपी ज्योति यादव बैंस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच के लिए कई टीमें गठित कीं। जांच में पता चला कि आरोपी गुरसेवक सिंह तलवंडी साबो के माही नांगल गांव का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली पुलिस टीमें गुरसेवक का पीछा कर रही थीं। आज सुबह जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो गुरसेवक के पैर में लगी। आरोपी घटना के समय मोटरसाइकिल पर था।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 12:33 pm

बस्ती में सोशल मीडिया पर व्यापारी से ठगी:कैरी बैग का झांसा देकर व्यापारी से 2.20 लाख ठगे; साइबर पुलिस जांच में जुटी

बस्ती के गौर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। नगर पंचायत वभनान, थाना गौर के अभिषेक कुमार गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दी है कि फेसबुक पर कैरी बैग के प्रचार का झांसा देकर अज्ञात ठगों ने उनसे करीब 2 लाख 20 हजार रुपये हड़प लिए। अभिषेक ने बताया कि फेसबुक पर दिखाए गए विज्ञापन में सस्ते दाम पर कैरी बैग उपलब्ध कराने का दावा किया गया था। आकर्षक ऑफर देखकर उन्होंने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को व्यापारी बताकर भरोसा दिलाया और कहा कि भुगतान के बाद तय समय पर सामान डिलीवर कर दिया जाएगा। कई बार ट्रांसफर के बाद भी नहीं मिली डिलीवरी आरोप है कि ठगों ने अलग–अलग तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न खातों में भुगतान कराए। कई बार भुगतान करने के बावजूद न तो सामान मिला और न ही पैसे वापस हुए। बाद में जब पीड़ित ने संपर्क किया तो मोबाइल नंबर बंद और फेसबुक अकाउंट निष्क्रिय मिला। पीड़ित ने गौर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि साइबर माध्यम से हुई ठगी की जांच की जा रही है। संबंधित खातों और डिजिटल लेन-देन का ब्योरा खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले आकर्षक विज्ञापनों के झांसे में न आएं और किसी भी डिजिटल लेन-देन में सतर्कता बरतें।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 10:30 am

नारियल कारोबारी से 37.50 लाख की धोखाधड़ी:सचेंडी में व्यापारी से फर्म के नाम का दुरुपयोग कर 37 लाख की ठगी, FIR

कानपुर के नवीन मंडी स्थल चकरपुर में नारियल के थोक कारोबारी के साथ 37.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने कारोबारी से खरीदे गए माल का पूरा भुगतान न करने के साथ ही उसकी फर्म के नाम का दुरुपयोग कर अन्य व्यापारियों से भी रुपये वसूल लिए। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) के निर्देश पर सचेंडी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दर्जकर पुलिस ने जाच शुरू की चकरपुर मंडी के शेड नंबर-7 स्थित मेसर्स रुद्रा ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर दुर्गेश त्रिपाठी के अनुसार, ग्राम बिनौर निवासी शुभम पाण्डे ने अप्रैल 2024 से मई 2025 के बीच उनसे लगभग 1 करोड़ 49 लाख रुपये का नारियल खरीदा था। इस दौरान आरोपी ने 1 करोड़ 15 लाख रुपये का भुगतान किया, पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने सुनियोजित तरीके से रुद्रा ट्रेडिंग कंपनी के नाम का दुरुपयोग किया। उसने अपने घर पर फर्म का बोर्ड लगवा लिया और वाहन पर भी खुद को प्रोपराइटर दर्शाया। इस फर्जीवाड़े के जरिए उसने ग्राहकों को भ्रमित कर ब्रिजेश सिंह राठौर से 51,600 रुपये, अंकित से 84,000 रुपये और बदायूं निवासी व्यापारी चमन से 2.10 लाख रुपये वसूल कर लिए। थाना प्रभारी- बोले जांच जारी सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि डीसीपी पश्चिम के आदेश पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 9:49 am

रायपुर में सरकारी कर्मचारी से 15.60 लाख की ठगी:खुद को निवेश सलाहकार बताता था आरोपी, पैसे लेकर मोबाइल बंद कर भागा

राजधानी रायपुर में एक सरकारी कर्मचारी से 15.60 लाख की ठगी हुई है। आरोपी कुलदीप भतपहरी खुद को निवेश सलाहकार बताता था। उसने कर्मचारी अमित दास को शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और पैसे इन्वेस्ट करवाए। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। कर्मचारी ने 7 अलग-अलग किश्तों में पैसे दिए। रुपए लेने के बाद आरोपी ने कुछ दिन तक पैसे दिए लेकिन अचानक वह मोबाइल बंद करके फरार हो गया है। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने 30-40 लोगों से ऐसे ही ठगी की है। खुद को निवेश सलाहकार बताता था आरोपी पीड़ित अमित दास ने पुलिस को बताया कि 2021–22 में पहचान देवपुरी निवासी कुलदीप भतपहरी से हुई थी। कुलदीप खुद को निवेश सलाहकार बताता था और शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करने पर ज्यादा मुनाफा दिलाने की बात कहता था। इन्वेस्ट में मुनाफा देने के साथ आरोपी ब्याज देने की बात कहता था। आरोपी की बातों में आकर पीड़ित अमित दास और उसके भाई रोहित दास ने 15.60 लाख रुपए किश्तों में ले लिए। पैसे लेने के बाद कुछ दिन तक पैसे दिए और फिर 2024 से फरार हो गया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने 16 जनवरी को केस दर्ज करके जांच में लिया है। पंडरी पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। 7 किश्तों में आरोपी ने लिए पैसे पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 7 किश्तों में अलग-अलग अकाउंट में पैसे लिए है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी ने जिले के 30-40 से ज्यादा पीड़ितों से पैसे लिए और फरार हो गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। केस दर्ज किया है, जांच जारी है आरोपी के खिलाफ जांच कर रहे विवेचना अधिकारियों ने बताया कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है। पढ़े एफआईआर की कॉपी

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 9:20 am

मंदसौर मंडी अनिश्चितकाल के लिए बंद:हम्माल-व्यापारी विवाद में पिसे किसान; 4 दिन से नहीं बिकी उपज, हाईवे पर किया था चक्काजाम

मंदसौर कृषि उपज मंडी में हम्माल और व्यापारियों के बीच चल रहे विवाद के कारण पिछले चार दिनों से कामकाज पूरी तरह ठप है। दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनने पर मंडी प्रशासन ने आगामी आदेश तक मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। इसका सीधा खामियाजा दूर-दराज से अपनी उपज लेकर आए किसानों को भुगतना पड़ रहा है। फसल खराब होने की आशंका और आर्थिक नुकसान के डर से किसान मायूस हैं। कई किसान अपनी उपज वापस ले जाने को मजबूर हैं, जबकि कुछ अब भी मंडी में समाधान के इंतजार में बैठे हैं। बोरी फटने पर शुरू हुआ था विवाद विवाद की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। मंडी में एक हम्माल व्यापारी के काउंटर पर माल उतार रहा था, तभी बारदाने की बोरी फट गई। इस बात को लेकर हम्माल और व्यापारी के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसके बाद से ही मंडी परिसर में तनाव बना हुआ है। 13 जनवरी को मंडी आधे दिन बंद रही, 14 जनवरी को शासकीय अवकाश था और 15 जनवरी (गुरुवार) को व्यापारियों ने किसानों का माल नहीं खरीदा। किसानों ने हाईवे पर किया था चक्काजाम गुरुवार को खरीदी नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने मंडी के बाहर धरना दिया और महू–नीमच हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसोदिया ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों से चर्चा कर दोपहर 3:30 बजे तक मंडी शुरू करा दी जाएगी। इस भरोसे पर किसानों ने जाम तो खोल दिया, लेकिन इसके बावजूद व्यापारियों ने खरीदी शुरू नहीं की। देर रात तक प्रशासनिक अधिकारियों, किसानों और हम्मालों के बीच सुलह की कोशिशें चलीं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। हजारों रुपए खर्च कर आए, अब बैरंग लौट रहे किसानों का कहना है कि वे सैकड़ों किलोमीटर दूर झालावाड़ और सागर जैसे क्षेत्रों से हजारों रुपए परिवहन और मजदूरी पर खर्च कर उपज लेकर आए थे। मंडी बंद रहने के कारण फसल न तो बिक पा रही है और न ही उचित दाम मिलने की उम्मीद है। पिछले चार दिनों से मंडी में डटे किसानों को अब भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंडी सचिव बोले- अभी उपज लेकर न आएं कृषि उपज मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसोदिया ने बताया, “13 जनवरी को मंडी में व्यापारी और हम्मालों के बीच हुए विवाद के कारण दशपुर मंडी व्यापारी संघ और दशपुर मंडी हम्माल संघ के बीच आपसी सामंजस्य नहीं बन पाया। मंडी समिति द्वारा हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन सकी। आगामी आदेश तक मंडी प्रांगण में क्रय-विक्रय का कार्य बंद रहेगा। कृषक बंधु फिलहाल अपनी उपज मंडी में लेकर न आएं।” देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 7:45 am

व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर 68 करोड़ की ठगी:चंडीगढ़ में मुंबई के दंपती पर केस दर्ज, निजी खातों में ट्रांसफर किए रुपए

चंडीगढ़ में व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर 68 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुंबई के दंपती मीनाक्षी किशोर मेहता, निलाय किशोर मेहता और दुबई निवासी रूशिन मेहता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह FIR एसिक्स बायोसाइंसेज लिमिटेड कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि, पंचकूला सेक्टर-21 निवासी गगन अग्रवाल की शिकायत पर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों के लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों, बैंक खातों और मनी ट्रेल की जांच शुरू कर दी है। व्यवसाय बढ़ाने का झांसा देकर फंसाया पुलिस को दी शिकायत में गगन अग्रवाल ने बताया एसिक्स बायोसाइंसेज लिमिटेड वर्ष 2023 में मुंबई में अपने कारोबार का विस्तार करना चाहती थी। इसी दौरान आरोपियों ने संपर्क कर खुद को टू कैप फाइनेंस लिमिटेड और विल्सन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी वित्तीय कंपनियों का मालिक बताया। आरोपियों ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट में स्थित संपत्ति का स्वामित्व होने का दावा करते हुए संयुक्त विकास (ज्वाइंट डिवेलपमेंट) का प्रस्ताव दिया। आरोप है कि जालसाजों ने खुद को संपत्ति का मालिक बताया और कहा कि परियोजना तुरंत शुरू की जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि सभी जरूरी कानूनी अनुमतियां उनके पास हैं और सुरक्षा जमा राशि ट्रस्ट में सुरक्षित रहेगी। साथ ही कंपनी को भरोसा दिलाया गया कि ली गई ब्याज मुक्त रकम सिर्फ परियोजना के विकास में ही खर्च होगी। आरोपियों के दावों पर भरोसा कर 6 मार्च 2024 को ज्वाइंट डिवेलपमेंट एग्रीमेंट किया गया। इसके बाद मार्च 2024 में चंडीगढ़ स्थित एचडीएफसी बैंक खाते से 68 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। पूरी रकम सीधे मीनाक्षी मेहता के निजी बैंक खाते में भेजी गई। न विकास हुआ, न अनुमति ली, रकम इधर-उधर की शिकायत के मुताबिक, रकम मिलने के बाद भी न तो परियोजना पर कोई काम शुरू किया गया और न ही कोई कानूनी अनुमति ली गई। इसके बजाय आरोपियों ने पूरा पैसा जल्दबाजी में अलग-अलग बैंक खातों में भेज दिया। यह रकम विल्सन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, सांघी स्टील उद्योग प्राइवेट लिमिटेड समेत उनके परिवार और समूह से जुड़ी अन्य कंपनियों में ट्रांसफर कर दी गई। कंपनी का आरोप है कि बार-बार संपर्क करने, लगातार आश्वासन मिलने और कानूनी नोटिस भेजे जाने के बावजूद आरोपियों ने न तो परियोजना का काम शुरू किया और न ही रकम वापस की। इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दी गई।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 7:33 am

सागर में चौरसिया हत्याकांड के आरोपी को उम्रकैद की सजा:सीमेंट व्यापारी और बेटी की गोली मारकर हत्या के मामले में इंजीनियर समेत 6 आरोपी बरी

सागर शहर के चर्चित चौरसिया हत्‍याकांड के मामले में मुख्य आरोपी रंजन उर्फ बब्‍बू राय निवासी पटना बिहार को आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा से दंडित किया गया है। सीमेंट व्यापारी और उसकी बेटी का शव कार में मिला था। दोनों को गोली लगी थी, जबकि पीछे की सीट पर व्यापारी की पत्नी बैठी मिली। मामले में सुपारी देकर हत्या कराने की बात सामने आई थी। मृतक से सुसाइड नोट और कुछ डिजिटल साक्ष्य-सबूत मिले थे। मामले में शहर के जाने माने इंजीनियर राजेश मिश्रा समेत 6 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया गया है। अपर सत्र न्‍यायाधीश प्रशांत सक्‍सेना की अदालत ने मुख्य आरोपी रंजन राय को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 2000 रुपए के अर्थदंड की सजा से दंडित किया। मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक दीपक जैन ने की। अभियोजन के अनुसार, 17 जुलाई 2019 को रात करीब 2 बजे आरटीओ कार्यालय के पास सेंट्रो कार में एक महिला और पुरुष को गोली लगने के बाद की गंभीर अवस्‍था में देखे गए। इसकी सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो सड़क किनारे खड़ी कार में ड्राइवर सीट पर एक व्‍यक्ति गोली लगने से बेहोशी की हालत में और उसके बाजू वाली सीट पर एक लड़की मृत अवस्‍था में मिली। पीछे की सीट पर एक जीवित महिला बैठी थी। पुलिस कर्मियों ने बताया कि यह लोग थाने में पदस्‍थ राजेश चौरसिया के परिवार के हैं। तत्काल राजेश को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि आहत उसका छोटा भाई ब्रजेश, मृत लड़की भतीजी महिमा और पीछे वाली सीट पर बैठी महिला राधा चौरसिया है। घायल को अस्‍पताल भेजा गया। डॉक्टर ने ब्रजेश चौरसिया व महिमा चौरसिया को मृत घोषित कर दिया। मामले में मर्ग पंजीबद्ध किया गया। मर्ग जांच के बाद सिविल लाइन थाना में आरोपी रंजन उर्फ बब्‍बू राय, आशु कुमार सिन्‍हा, मनोज यादव, सुरेन्‍द्र कुमार साहू, राजेश मिश्रा, श्‍याम सुंदर सोनी व अनिल शुक्‍ला के खिलाफ धारा 302, 306, 107 भादवि और आर्म्‍स एक्‍ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला विवेचना में लिया। चालान न्यायालय में पेश किया गया। मुख्य आरोपी रंजन को सजा से दंडित किया गया, बाकी आरोपियों को संदेह का लाभ देकर दोषमुक्‍त किया है।इंजीनियर मिश्रा के वकील का तर्क-पारिवारिक संबंध थे,अक्सर मेरी कार ले जाते थेसुनवाई के दौरान अन्य आरोपियों के वकील ने बचाव में तर्क दिए। इंजीनियर राजेश मिश्रा के वकील का तर्क था कि मृतक ब्रजेश चौरसिया पड़ोसी होने के नाते उनसे मित्रवत व पारिवारिक संबंध थे। दोनों परिवारों के मध्य आना-जाना, मिलना-जुलना, खाना-पीना के रिश्ता था। दोनों परिवारों के मध्य कभी कोई विवाद नहीं था। मृतक पहले भी उसकी कार आवश्यकतानुसार ले जाता था। घटना दिनांक को वह उसकी कार मांगकर ले गया था कि उसे परिवार के साथ जाना है। रात 10-11 बजे तक जब वापस नहीं आए तो उसने मृतक के भाई राजेश चौरसिया और उसके घर वालों से पूछा था कि ब्रजेश कार लेकर गया था। अभी तक नहीं लौटा है और न ही बात हो रही है। सुबह पता चला था कि उसकी मृत्यु हो गई।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 6:56 am

शेयर मार्केट के नाम पर 36.74 लाख का फ्रॉड:फर्जी एप बनाकर महिला रेल कर्मी से कराया निवेश, कई गुना मुनाफे का दिया लालच

राजधानी में रेलवे कर्मचारी के साथ शेयर मार्केट के नाम पर फ्रॉड किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उनके साथ 36 लाख 74 हजार 500 रुपए का फ्रॉड किया है। फ्रॉड होने के बाद उन्होंने बागसेवनिया थाना पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि साकेत नगर निवासी आंचल मिश्रा (36) रेलवे में कर्मचारी हैं। उनके पति प्राइवेट जॉब करते हैं। आंचल के साथ 24 दिसंबर 2025 को फ्रॉड हुआ है। आरोपी ने पहले उनको वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा। कई गुना मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे पैसे इन्वेस्ट कराए। आरोपी ने धीरे धीरे उनको अपने विश्वाश में लिया। इसके बाद आंचल से कुल 36 लाख 74 हजार 500 रुपए इन्वेस्ट करवा लिए। इतने पैसे होने के बाद आरोपी फरार हो गए और उनसे सभी संपर्क तोड़ दिए। इसके बाद उन्हें उनके साथ हुए फ्रॉड की जानकारी हुई। आंचल ने इसके बाद बागसेवनिया थाने ने शिकायत दर्ज कराई। ग्रुप पर दी शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी पुलिस ने बताया कि आंचल वॉट्सएप पर बने एक ग्रुप के माध्यम से आरोपी के संपर्क आईं। ग्रुप पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट को लेकर जानकारी दी जाती थी। आरोपी ने अपना एक फर्जी शेयर मार्केट का एप भी बना रखा था। आरोपी ने आंचल से इसी एप में पैसे जमा कराते थे। कई गुना मुनाफे की लालच में आकर आंचल ने पैसे इन्वेस्ट कर डाले। शेयर ऊपर उठने का कह जमा कराई बड़ी राशि पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी ने आंचल से पहले छोटी छोटी राशि जमा कराई। उसमें झूठा मुनाफा दिया। फिर उनसे कहा कि एक कंपनी का आईपीओ आने वाला है। उसके शेयर उठेंगे। आरोपी ने आंचल से अधिक मुनाफा कमाने के लिए ज्यादा राशि इन्वेस्ट करने को कहा था। ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर दोस्त से 2.72 लाख की ठगी अयोध्यानगर थाना क्षेत्र में ज्यादा रिटर्न का लालच देकर 2 लाख 72 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले पीड़ित से दोस्ती बढ़ाई और फिर पैसे दोगुने करने का झांसा दिया। पीड़ित रोहित मंडल, जो ट्रेडिंग का कोर्स कर रहे हैं, आरोपियों के झांसे में आ गए और पिता का एटीएम कार्ड व पिन उन्हें दे दिया। आरोपियों ने 20 हजार रुपए निकालने की बात कही थी, लेकिन 2.72 लाख रुपए निकाल लिए। आरोपी हमजा और प्रशांत इंद्रपुरी के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के अनुसार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 4:59 am

स्टार्टअप से समाज और उद्योग जगत की समस्याएं दूर करें छात्र: पूजा

बीकानेर| इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल इंजीनियरिंग विभाग में भारत सरकार के डीपीआईआईटी द्वारा स्टार्टअप इंडिया द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं में नवाचार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की भावना को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा भारद्वाज ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए युवा इंजीनियरों से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग करते हुए स्टार्टअप के माध्यम से समाज और उद्योग जगत की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने विशेष रूप से इंस्ट्रूमेंटेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक जैसे आधुनिक क्षेत्रों में नवाचार करते हुए कृषि और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृषक इनोवेटिव सोल्यूशन के सीईओ करण नाहटा रहे। उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप की शुरुआती प्रक्रिया, विचार से उत्पाद तक की यात्रा, निवेश, चुनौतियों और संभावनाओं से अवगत कराया। अपने स्टार्टअप अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि निरंतर प्रयास, समस्या-आधारित सोच और धैर्य ही स्टार्टअप की सफलता की कुंजी है। उनका व्याख्यान छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम में डॉ. गया प्रसाद विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 4:35 am

व्यापार उद्योग मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक का साफा उपरणा पहनाकर किया अभिनंदन

सिटी रिपोर्टर | बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से आयोजित बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो की ऐतिहासिक सफलता पर मंडल अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में सहयोगी सदस्यों एवं सहभागियों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए कृतज्ञता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा का पारंपरिक साफा, उपरणा एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि हेमंत शर्मा ने कहा कि बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो जैसे आयोजनों से न केवल स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि शहर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होती है। मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बीकानेर के नागरिकों का आभार जताया। दर्शन जैन के उत्कृष्ट कार्य के लिये बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा उसे यूथ बिजनेस आइकॉन की उपाधि से नवाजा गया व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। एक्सपो में प्रतिदिन सफलता पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन करने के लिए आनंद आचार्य, विनय थानवी, योगेश खत्री, निखिल स्वामी, नरेश मारू का आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया गया। साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल केके सुंथार, निगम आयुक्त यशपाल आहूजा व जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया। मंडल सचिव संजय जैन सांड ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन ने बीकानेर के व्यापार और उद्योग को नई दिशा दी है। इस दौरान मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 4:33 am

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर दिखी नवाचार की नई ऊर्जा:एकेटीयू इनोवेशन हब में शैक्षणिक भ्रमण और संगोष्ठी का आयोजन

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के एकेटीयू स्थित इनोवेशन हब में नवाचार की नई ऊर्जा देखने को मिली। सविष्कार अवध प्रांत और लखनऊ महानगर की पहल पर यहां शैक्षणिक भ्रमण और एक संगोष्ठी का आयोजन किया । इस दौरान युवाओं में स्टार्टअप की चर्चा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सविष्कार अवध प्रांत की उपाध्यक्ष प्रो. मंजुला उपाध्याय रहीं। उन्होंने मंच से नवाचार का संदेश देते हुए युवाओं से स्टार्टअप संस्कृति अपनाने की अपील की। प्रो. उपाध्याय ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि नवाचार से ही राष्ट्र निर्माण को नई दिशा मिलती है। इनोवेशन हब की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया इनोवेशन हब यूपी के सीईओ महिप सिंह ने इस अवसर पर इनोवेशन हब की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया। उन्होंने स्टार्टअप इकोसिस्टम पर प्रकाश डाला और युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी। महिप सिंह ने आइडिया से लेकर स्टार्टअप स्थापित करने तक का पूरा रोडमैप भी साझा किया। इस कार्यक्रम में सविष्कार अवध प्रांत के संयोजक अंकुर अवस्थी, लखनऊ महानगर प्रमुख डॉ. निधि सिंह और राम एकेडमी के प्राध्यापक श्याम सुंदर तिवारी भी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया और अनुसंधान व नवाचार के महत्व को बताया।संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप और इनोवेशन से जोड़ना,स्वावलंबन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और नवाचार के संकल्प के साथ हुआ।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 11:25 pm

गैंगस्टर रोहित गोदारा को श्रीगंगानगर कोर्ट में पेश होना होगा:19 जनवरी तक हाजिर न होने पर बिना मौजूदगी के चलेगा ट्रायल, विदेशी नंबरों से व्यापारी से मांगी थी फिरौती

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा को श्रीगंगानगर कोर्ट में पेश होने के लिए प्रोक्लेमेशन जारी किया गया है। कोर्ट ने गोदारा को 19 जनवरी तक कोर्ट में पेश होने का अल्टीमेटम दिया है। पेश नहीं होने पर बीएनएसएस की धारा 356 के तहत बिना उसकी मौजूदगी के ही ट्रायल शुरू हो जाएगा। बता दें कि श्रीगंगानगर के सदर थाना में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ 4 जून 2025 को एक व्यापारी से फिरौती मांगने व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ था। व्यापारी ने शिकायत में बताया था कि उसके व्हाट्सऐप पर विदेशी नंबर से कॉल आई और फिरौती के धमकी भरे मैसेज आए। धमकियां दी गईं कि पैसे नहीं दिए तो परिवार सहित जान से मार दिया जाएगा। जांच में पता चला कि यह रोहित गोदारा और उसके ग्रुप ने यह मैसेज भेजे थे। जिसके बाद आरोपी पहली किस्त के 5 लाख रुपए लेने के लिए व्यापारी की दुकान पर पहुंचे ही थे, तब पुलिस की टीम ने फोर्च्यूनर कार सहित चार आरोपियों को दबोच लिया था। जिनमें राजकुमार उर्फ रॉकेट, कुलदीप कुमार, नीरज स्वामी व श्यामसुन्दर शामिल था। ये सभी रोहित गोदारा से जुड़े हुए थे। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया। वहीं, मामले में रोहित गोदारा फरार चल रहा है, इसलिए उसके खिलाफ धारा 335 बीएनएसएस में चालान दाखिल कर धारा 356 के तहत ट्रायल इन एब्सेंटिया (अनुपस्थिति में मुकदमा) की मांग की गई। बता दें कि बीकानेर के मूल निवासी रोहित गोदारा पिछले कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक्टिव गैंगस्टर है। उसने श्रीगंगानगर, बीकानेर समेत राजस्थान के कई जिलों में व्यापारियों से करोड़ों की फिरौती मांगी है। विदेशी नंबरों से धमकियां देकर वह गिरोह चला रहा है। कई मामलों में वह वांछित है और उसके खिलाफ दर्जनों केस चल रहे हैं।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 11:11 pm

लखनऊ में व्यापारी सम्मान समारोह, बंसल ने कानून व्यवस्था सराही:भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान से व्यापारियों को मिल रहा लाभ

लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई और उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल, लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा अभियान चल रहा है, जिसका लाभ व्यापारियों को मिल रहा है। 200 सदस्यीय एक विशेष टीम चौबीसों घंटे सक्रिय बंसल ने व्यापारियों से अपील की कि यदि कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है या अनावश्यक रूप से परेशान करता है, तो इसकी सूचना तुरंत संगठन को दें। उन्होंने बताया कि युवाओं की 200 सदस्यीय एक विशेष टीम चौबीसों घंटे सक्रिय है।कार्यक्रम के दौरान, संदीप बंसल ने व्यापारियों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने गृह कर, बाजारों में अतिक्रमण और जीएसटी से संबंधित समस्याओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इन विषयों पर संगठन द्वारा तैयार किए गए सुझाव 17 और 18 जनवरी को प्रदेश के विधायकों को सौंपे जाएंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले इकाइयों को सम्मानित किया इस अवसर पर भारतीय उद्योग परिसंघ (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आईआईए हर जनपद में उनके साथ खड़ा रहेगा। गोयल ने शीघ्र ही एक संयुक्त बैठक आयोजित करने की बात भी कही।कार्यक्रम के संयोजक अश्वन वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल ने प्रदेश पदाधिकारियों की टीम में शामिल किया। लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने कहा कि संगठन व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। समारोह में लखनऊ की उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाइयों को सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, महिला प्रदेश महामंत्री एकता अग्रवाल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम सहित अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 10:55 pm

CSJMU में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन:AI, साइबर सुरक्षा पर विशेषज्ञों ने युवाओं को दिए उद्यमिता मंत्र

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2026 के अवसर पर नवाचार और तकनीकी उद्यमिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीनेट हॉल में हुए इस कार्यक्रम का आयोजन छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन (CSJMIF) ने किया, जिसमें कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और साइबर सुरक्षा पर विशेषज्ञों की व्याख्यान श्रृंखला थी। गिग्नाटी के संस्थापक योगेश हुजा ने दुनिया की सबसे बड़ी एआई एजेंट वर्कफोर्स की अवधारणा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कैसे AI और मानव बुद्धिमत्ता मिलकर स्टार्टअप इकोसिस्टम को बदल सकते हैं। योगेश हुजा ने BADGE यात्रा के माध्यम से युवाओं के लिए AI में रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर खोलने की योजना भी साझा की। ईवाई के कंसल्टेंट जतिन मिश्रा ने डेटा आधारित निर्णय, प्रक्रिया स्वचालन और भविष्यवाणी विश्लेषण के जरिए व्यवसायों में AI की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला। अपग्रेड टेक्नोलॉजी की डेटा साइंटिस्ट ज्योति निगम ने छात्रों को प्रोग्रामिंग और वास्तविक परियोजनाओं पर काम करके अपने कौशल को लगातार विकसित करने की सलाह दी। साइबर सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए, वल्लम रिसर्च के संस्थापक प्रसेनजीत गौतम ने कहा कि डिजिटल युग में सुरक्षा किसी भी स्टार्टअप की रीढ़ है। उन्होंने सफल उद्यमिता के लिए नैतिक नवाचार और व्यावहारिक सीख को मूल मंत्र बताया। CSJMIF की डीन डॉ. शिल्पा डी. कायस्था, CEO डॉ. दिव्यांश शुक्ला और इनोवेशन ऑफिसर शैलेंद्र यादव ने फाउंडेशन के माध्यम से छात्रों को मार्गदर्शन, मेंटरशिप, इनक्यूबेशन और उद्योग से जोड़ने के अवसरों की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र और ग्रुप फोटो के साथ हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य सीएसजेएमयू और CSJMIF द्वारा युवाओं को AI, साइबर सुरक्षा और उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त करना था।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 6:15 pm

BJP के दो दिग्गज नेताओं पर बैक-टू-बैक FIR दर्ज:इनमें एक नगर पंचायत अध्यक्ष का भाई, व्यापारी के साथ मारपीट, पुलिस थाने में घुसकर गुंडागर्दी का आरोप

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के भाजपा के 2 दिग्गज नेताओं पर 24 घंटे के अंदर ही बैक-टू-बैक FIR दर्ज हुई है। इनमें एक भाजपा के दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता हैं तो वहीं दूसरे भाजपा जिला बॉडी के कोषाध्यक्ष और गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश सुराना के भाई मनीष सुराना हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष पर एक सर्राफा व्यापारी चांडकमल सोनी को घर बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगा है, तो वहीं मनीष सुराना पर पुलिस थाना के अंदर घुसकर एक अन्य सर्राफा व्यापारी डूंगर मल सोनी के साथ गुंडागर्दी का आरोप है। हालांकि, इन दोनों नेताओं ने आरोपों को गलत बताया है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो 2 दिनों के अंदर 3 मामलों में FIR के लिए कुल 5 लिखित शिकायत मिली। 4 FIR दर्ज हो चुकी है, जबकि 1 शिकायत पर जांच चल रही है। इधर, कांग्रेस ने भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी बताकर जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता का पुतला दहन किया है। शहर में तनाव, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात दंतेवाड़ा जिले के गीदम में पिछले 3-4 दिनों से तनाव की स्थिति भी बनी हुई है। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले ने पहले राजनीतिक और अब सामाजिक तूल भी पकड़ लिया है। 2 दिन पहले (14 जनवरी) की शाम सर्व गुप्ता समाज ने चक्का जाम किया था। एक दिन पहले (15 जनवरी) को स्वर्णकार समाज के सदस्यों ने अपनी प्रतिष्ठानें बंद रखी थी। गीदम में दिनभर बैठक चली। इसी दिन रात में व्यापारी संघ को आपात बैठक भी बुलानी पड़ी थी। 13 जनवरी से लेकर अब तक (16 जनवरी) गीदम पुलिस थाने में बैक टू बैक BJP नेताओं से लेकर व्यापारी तक के खिलाफ 4 FIR भी दर्ज हो चुकी है। एक शिकायत पर जांच चल रही है। स्थिति को कंट्रोल करने पुलिस अफसरों की भी बैठक हुई है। पुलिस का दावा है कि स्थिति कंट्रोल में है। व्यापारियों के समर्थन में आई कांग्रेस सर्राफा व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेस भी सामने आई है। 16 जनवरी को गीदम के बस स्टैंड में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सलीम रजा उस्मानी, तूलिका कर्मा, सुलोचना कर्मा, इंदिरा शर्मा, अनिल कर्मा के नेतृत्व में भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता का पुतला दहन किया गया है। इस दौरान पुलिस जवानों के साथ कांग्रेसियों की झूमाझटकी भी हुई। पहले जानिए सभी FIR पर कौन -कौन सी धाराएं लगीं ऐसे समझिए किसने किसके खिलाफ कार्रवाई शिकायत SDOP बोले- 4 FIR और 1 आवेदन की जांच गीदम SDOP गोविंद सिंह दीवान ने कहा कि, पुलिस थाना में कुल 3 अलग-अलग केस आए हैं। इनमें 2 केस में काउंटर FIR दर्ज की गई है। यानी कुल 4 FIR हुई है। एक अन्य शिकायत पर हम जांच कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 6:12 pm

उकलाना में व्यापारियों और दुकानदारों का धरना:अंडरपास बनाने की मांग; बोले- दो हिस्सों में बंटा कस्बा; ग्राहकों की आवाजाही बंद

हिसार-लुधियाना रेल मार्ग पर सिरसा–चंडीगढ़ रोड स्थित ऑटो मार्केट में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर उकलाना के व्यापारियों और दुकानदारों का आक्रोश अब खुलकर सामने आ गया है। वर्षों से लंबित इस मांग को लेकर उकलाना व्यापार मंडल और ऑटो मार्केट के दुकानदारों ने शुक्रवार से पक्का धरना शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 17 जनवरी तक उनकी मांग पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्य को भी रोकने के लिए मजबूर होंगे। ग्राहकों की आवाजाही लगभग बंद धरने पर बैठे दुकानदारों कपूर सिंह, रिंकू वर्मा, बलवान सिंह, दौलतराम, बलजीत नंबरदार, राजकुमार और प्रवीन सहित अन्य व्यापारियों ने कहा कि अंडरपास न होने के कारण सिरसा–चंडीगढ़ रोड पर सीधा आवागमन पूरी तरह बाधित हो चुका है। इससे ऑटो मार्केट सहित आसपास के बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही लगभग बंद हो गई है, जिसके चलते व्यापार बुरी तरह ठप पड़ा हुआ है। दुकानदारों को रोजाना भारी नुकसान व्यापारियों ने बताया कि उकलाना की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा ऑटो मार्केट पर निर्भर है, लेकिन मार्ग बाधित होने के कारण सैकड़ों दुकानदारों को रोजाना भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि बाजार में मंदी छा गई है और उकलाना को प्रतिदिन लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है, जो अब करोड़ों रुपए तक पहुंच चुका है। उकलाना कस्बा दो हिस्सों में बंटा धरनारत व्यापारियों ने अंडरपास न होने से उत्पन्न सामाजिक और मानवीय समस्याओं पर भी गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन और सड़क बाधा के कारण उकलाना कस्बा दो हिस्सों में बंट गया है। इससे आम नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सबसे गंभीर स्थिति तब पैदा हो जाती है, जब किसी परिवार में आकस्मिक मृत्यु हो जाए और शव को श्मशान तक ले जाने के लिए भी कोई सुरक्षित और सीधा मार्ग उपलब्ध नहीं होता। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी इसके अलावा, 15 से अधिक गांव ऐसे हैं, जिनका संपर्क उकलाना से लगभग कट चुका है। इन गांवों के लोगों को व्यापार, शिक्षा, इलाज और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हो रही है और विद्यार्थियों व व्यापारियों को लंबा और जोखिम भरा रास्ता अपनाना पड़ रहा है। अंडरपास केवल सुविधा नहीं, जीवन रेखा उकलाना व्यापार मंडल और दुकानदारों ने जनप्रतिनिधियों, स्थानीय विधायक, सामाजिक संगठनों और प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही अंडरपास निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि अंडरपास केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि उकलाना के अस्तित्व, व्यापार और आम जनजीवन के लिए जीवन-रेखा बन चुका है।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 4:09 pm

पीएम मोदी बोले-10 साल पहले देश में 500 स्टार्टअप थे:आज 2 लाख से ज्यादा; पीयूष गोयल ने कहा- स्टार्टअप से 21 लाख नौकरियां मिलीं

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत आज दुनिया का थर्ड लार्जेस्ट इको सिस्टम है। 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, लेकिन आज 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप है। नेशनल स्टार्टअप डे के मौके पर पीएम ने कहा कि भारत के युवाओं का फोकस रियल प्रॉब्लम सॉल्व करने पर है। हमारे यंग इनोवेटर्स, जिन्होंने नए सपने देखने का साहस दिखाया। मैं उन सभी की बहुत-बहुत सराहना करता हूं। पीएम नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में स्टार्टअप इंडिया कैंपेन के 10 साल पूरे होने के कार्यक्रम में स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े लोगों से संवाद कर रहे हैं। स्टार्टअप इंडिया कैंपेन को 16 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया था। जिसका मकसद इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना और इन्वेस्टमेंट से होने वाली ग्रोथ को सक्षम बनाना है। पिछले एक दशक में देश भर में 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स को मान्यता मिली है। दो तस्वीरें देखिएं… पीएम मोदी के संबोधन की तीन बड़ी बातें… पीयूष गोयल बोले- 10 साल में स्टार्टअप से 21 लाख नौकरियां दी गई केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एक दशक पहले प्रधानमंत्री ने देश के समक्ष एक नई सोच रखी थी। हम सबको गर्व है कि आपके नेतृत्व में देश भर में बदलाव दिख रहा है, 2016 में जब स्टार्टअप इंडिया लॉन्च हुआ तो मात्र 400 के करीब स्टार्टअप हुआ करते थे। आज इस मुहिम ने एक विशाल रूप ले लिया है और 2 लाख से अधिक स्टार्टअप है। अनुमान है कि इन स्टार्टअप के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से 21 लाख से अधिक नौकरियां अभी तक प्रदान कर दी गई है। 10 सालों के दौरान 6,385 स्टार्टअप बंद ऑनलाइन गेमिंग कानून लागू होने से 4 यूनिकॉर्न (ड्रीम11, एमपीएल, गैम्सक्राफ्ट, गैम्स24इनटू7) का दर्जा छिन गया। DPIIT के संयुक्त सचिव संजीव के मुताबिक, देश में बीते 10 सालों के दौरान 6,385 स्टार्टअप बंद हुए हैं। यह कुल स्टार्टअप का महज 3 फीसदी है। यह दर दु​निया भर में सबसे कम है। स्टार्टअप इंडिया से एंटरप्रेन्योरियल भारत की ओर बढ़ रहा लाइफ स्किल: जीडीपी में 15% योगदान संभव- भारत ‘स्टार्टअप इंडिया’ से ‘एंटरप्रेन्योरियल भारत’ की ओर बढ़ रहा है। द इंडस एंटरप्रेन्योर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटरप्रेन्योरशिप को जरूरी लाइफ स्किल के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए। 2035 तक 75% सेकंडरी स्कूलों और 80% हायर एजुकेशन संस्थानों में इसे शामिल करना आवश्यक है। ऐसा हो तो स्टार्टअप जीडीपी में 15% का योगदान दे सकते हैं और 5 करोड़ नए जॉब पैदा हो सकते हैं। इकोसिस्टम: आईपीओ लाने में कम समय- ओरियोस वेंचर पार्टनर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाले 20 स्टार्टअप्स ने ऐसा 13.3 वर्षों में कर दिखाया। 2024 में औसत 13.4 वर्ष लगे। हालांकि 2023 में मामाअर्थ और यात्रा ने 12.5 वर्षों में ही शेयर बाजार में जगह बनाई। 2022 और 2021 में इस मुकाम तक पहुंचने में 16 साल लगे थे। यानी भारतीय स्टार्टअप कम समय में आईपीओ के लिए तैयार हो रहे हैं। फंडिंग: भारत से सिर्फ अमेरिका-ब्रिटेन आगे- ट्रैक्सन की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप्स ने 2025 में 94,500 करोड़ रुपए जुटाए। अमेरिका-ब्रिटेन के बाद भारत तीसरा बड़ा फंडेड स्टार्टअप इकोसिस्टम बना रहा। एक दशक पूरा होने पर आज कार्यक्रम- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को स्टार्टअप इंडिया पहल का एक दशक पूरा होने के कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत 16 जनवरी 2016 को हुई थी। ------------- ये खबर भी पढ़ें… देश में रोज 136 स्टार्टअप खुल रहे:स्टार्टअप डे आज- 2025 में 50 हजार नए जुड़े, अब 2.09 लाख स्टार्टअप; बंद होने की दर सबसे कम साल 2025 में देश में 50 हजार से ज्यादा नए स्टार्टअप शुरू हुए हैं। यानी औसतन हर रोज 136 नए स्टार्टअप खुले हैं। इसके बाद अब देश में रजिस्टर्ड स्टार्टअप की संख्या 2.09 लाख हो गई है। पिछले स्टार्टअप दिवस (जनवरी, 2025) के मौके पर देश में स्टार्टअप की संख्या 1.59 लाख थी। बीते एक दशक में यह सबसे तेज सालाना बढ़ोतरी है। पूरी खबर पढ़ें…

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 2:15 pm

अशोकनगर में फल व्यापारी का सुसाइड, चूहों ने नाक कुतरी:दो दिन से लापता था, शटर खुला मिलने पर चला पता

अशोकनगर की पुरानी सब्जी मंडी में फल व्यापारी का शव उसकी ही दुकान के भीतर रस्सी के फंदे पर मिला। शव काफी समय पुराना होने के कारण फूल चुका था और चूहों द्वारा मृतक की नाक कुतरे जाने के निशान भी मिले हैं। मृतक की पहचान पठार मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय महावीर जैन के रूप में हुई है, जो पिछले दो दिनों से लापता था। परिजनों के अनुसार, महावीर जैन की लगातार तलाश की जा रही थी। जब परिजन उसकी दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर खुला था और कोई ताला नहीं लगा था। अंदर जाकर देखने पर महावीर जैन रस्सी के फंदे पर लटका मिला। बाइक दुकान से दूर खड़ी मिली सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शव लंबे समय तक लटका रहने के कारण सड़ने लगा था। इसी दौरान चूहों ने मृतक की नाक को कुतर दिया। मृतक की बाइक दुकान से कुछ दूरी पर खड़ी मिली है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों और आसपास के व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 1:58 pm

जयपुर के सांगानेर इलाके में मोबाइल शोरूम में चोरी:आईफोन समेत 60 से ज्यादा फोन ले गए चोर, गुस्साए व्यापारियों ने 1 बजे तक बाजार रखा बंद

सांगानेर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। मकर संक्रांति की रात चोरों ने सांगानेर के मालपुरा गेट इलाके में एक मोबाइल शोरूम को निशाना बनाया। चोर शोरूम से आईफोन सहित अन्य कंपनियों के 60 से ज्यादा मोबाइल फोन और गल्ले में रखे करीब 50 हजार रुपए ले गए। वारदात साई टेलीकॉम नामक मोबाइल शोरूम में हुई, जिसके संचालक मयूर हेमनानी और पवन मनवानी हैं। यह दुकान मालपुरा गेट, बिजली विभाग के सामने, रामदेव मार्केट, डिग्गी रोड के पास स्थित है। दुकान मालिक मयूर हेमनानी ने बताया- चोरों ने मकर संक्रांति की रात करीब 2 बजे वारदात को अंजाम दिया। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुल पांच लोग चोरी की नीयत से बाजार में आए थे। इनमें से दो लोग बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे, जबकि तीन अन्य चोरों ने सरिए की मदद से शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और कट्टों में मोबाइल फोन भरकर ले गए। दुकान मालिक ने बताया कि चोरों ने महज 8 मिनट में पूरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर व्यापार महासंघ सांगानेर के अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी, मीडिया प्रभारी पीयूष बचानी, सांगानेर मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा और मालपुरा गेट थाने के एएसआई रामलाल स्पेशल टीम के साथ पहुंचे। मालपुरा गेट थाना एसएचओ उदयभान यादव ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए जल्द ही चोरों को पुलिस की गिरफ्त में ले लिया जाएगा। घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने मोबाइल मार्केट को 1 बजे तक बंद रखा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गया माल, नकदी बरामद नहीं होती है, तो मालपुरा गेट डिग्गी रोड पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। व्यापार महासंघ अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी और मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा की समझाइश के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल दीं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 12:34 pm

झाबुआ में कटलरी व्यापारी से सरेआम मारपीट, CCTV में कैद:बाइक हटाने के विवाद पर युवकों ने पीटा; जान से मारने की दी धमकी

झाबुआ शहर के चंद्रशेखर आजाद मार्ग पर गुरुवार रात कटलरी व्यापारी के साथ सरेआम मारपीट की घटना सामने आई। फरियादी मनीष सिंह चौहान अपनी दुकान पर थे, तभी कार सवार युवकों ने बाइक हटाने की बात पर उन पर हमला कर दिया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पीड़ित ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 8:40 बजे की है, जब वे अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। इसी दौरान कार क्रमांक (GJ18BA4983) में सवार करडावद बड़ी निवासी रवि डामोर अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा। गाली-गलौज के बाद कार से उतरकर व्यापारी से मारपीट आरोपियों ने दुकान के सामने खड़ी बाइकों को हटाने की बात पर विवाद शुरू किया। पीड़ित ने जब कहा कि 'गाड़ियां मेरी नहीं हैं', तो आरोपी आक्रोशित हो गए। उन्होंने अश्लील गालियां देना शुरू कर दिया और विरोध करने पर कार से उतरकर पीड़ित पर ताबड़तोड़ मुक्कों से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित के सिर, मुंह, गले और आंखों के पास गंभीर चोटें आई हैं। शोर सुनकर स्थानीय निवासी बीच-बचाव करने पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से चले गए। जाते समय हमलावरों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि दोबारा दुकान के सामने वाहन खड़े मिले तो उसे खत्म कर देंगे। इस दौरान पीड़ित का मोबाइल भी गिर गया। बाबेल चौराहे पर नशे में धुत चालक ने मचाया हंगामा बताया जा रहा है कि इस वारदात से पहले एक अन्य कार के चालक ने बाबेल चौराहे पर शराब के नशे में हंगामा मचाया था। उसने बेकाबू गति से वाहन चलाते हुए अन्य गाड़ियों को टक्कर मारी थी। हंगामे की सूचना मिलने पर यातायात सूबेदार कमल मिंदल ने वाहन को जब्त कर थाने खड़ा करवाया है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने कटलरी व्यापारी पर हमले के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 10:11 am

पानीपत में शेयर बाजार के नाम पर डिजिटल फ्रॉड:'वर्मा क्लब ट्रेनिंग' के झांसे में फंसा युवक; 47.76 लाख रुपए लुटाए

औद्योगिक नगरी पानीपत में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नया और सनसनीखेज तरीका अपनाते हुए एक शख्स को करीब 48 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। शेयर बाजार में निवेश की ट्रेनिंग और भारी मुनाफे का लालच देकर ठगों ने युवक से किस्तों में कुल 47 लाख 76 हजार रुपए हड़प लिए। खुद के साथ ठगी होने का पता लगने पर युवक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही साक्ष्यों के आधार पर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पढ़िए, कैसे जाल बुनकर युवक को फंसाया... सोशल मीडिया पर विज्ञापन से शुरू हुआ 'खेल'पीड़ित प्रदीप सिंह ठाकुर, जो विराट नगर (बाल विकास स्कूल के पास) के रहने वाले हैं, ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर बाजार में पैसा लगाने और ट्रेनिंग देने से संबंधित एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में निवेश पर मुनाफे की शत-प्रतिशत गारंटी दी जा रही थी। प्रदीप ने जिज्ञासावश उस पोस्ट को लाइक कर दिया। बस यहीं से ठगों ने उन पर अपना जाल फेंकना शुरू किया। 'वर्मा क्लब ट्रेनिंग ग्रुप' का मनोवैज्ञानिक जालपोस्ट लाइक करते ही ठगों ने प्रदीप का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और उन्हें 'वर्मा क्लब ट्रेनिंग ग्रुप' नामक एक वॉट्सऐप/सोशल मीडिया ग्रुप में जोड़ दिया। इस ग्रुप में हर रोज कथित निवेश और उससे होने वाले मोटे मुनाफे के स्क्रीनशॉट और जानकारी साझा की जाती थी। ग्रुप के अन्य सदस्यों (जो संभवतः ठगों के ही साथी थे) की सफलता देख प्रदीप के मन में भी पैसे कमाने की इच्छा जागी। लिंक के जरिए शुरू हुआ निवेश का झांसा25 नवंबर 2025 को ठगों ने प्रदीप को एक लिंक (संदिग्ध लिंक हटा दिया गया) भेजा और उस पर अकाउंट बनाकर निवेश करने को कहा। शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए छोटी रकम लगवाई गई। प्रदीप ने 25 नवंबर को 50 हजार और 28 नवंबर को फिर 50 हजार रुपए बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इसके बाद मुनाफे का फर्जी लालच दिखाकर ठगों ने उनसे मोटी रकम ऐंठनी शुरू कर दी। 17 दिनों में लुटा दी उम्र भर की कमाईजैसे-जैसे प्रदीप को फर्जी डेशबोर्ड पर मुनाफा दिखने लगा, वे ठगों के बहकावे में आते गए। 2 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच उन्होंने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए लाखों रुपए भेजे। कुल मिलाकर 12 दिसंबर तक प्रदीप ने विभिन्न बैंक खातों में 47,76,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने अपना पैसा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने और पैसों की मांग की, तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि वे एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं। पुलिस और साइबर सेल की कार्रवाईप्रदीप सिंह ठाकुर ने तुरंत इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पानीपत साइबर थाना पुलिस उन बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है, जिनमें यह पैसा ट्रांसफर किया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोग 'कम समय में अधिक मुनाफे' के विज्ञापनों से बचें, क्योंकि ये ठगी का सबसे बड़ा औजार हैं।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 9:46 am

मंदसौर कृषि उपज मंडी आगामी आदेश तक बंद:हम्माल-व्यापारी विवाद के चलते किसानों का माल नहीं बिका

मंदसौर में दो दिनों से मंडी में खरीदी नहीं होने से किसानों में भारी नाराजगी है। गुरुवार को जब किसानों का माल नहीं खरीदा गया तो आक्रोशित किसानों ने मंडी के बाहर धरना दिया और महू–नीमच हाईवे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। किसानों का कहना है कि वे दूर-दराज के गांवों से उपज लेकर मंडी पहुंचे थे, लेकिन मंडी बंद रहने और खरीदी नहीं होने से फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है। समय पर बिक्री नहीं होने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है और उचित दाम भी नहीं मिल पाएंगे। गुरुवार को भी मंडी बंद रहीयह विवाद 13 जनवरी को शुरू हुआ, जब माल उतारने के दौरान एक बोरी फटने को लेकर हम्माल और व्यापारी के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। इसके बाद 13 जनवरी को मंडी आधे दिन बंद रही और 14 जनवरी को शासकीय अवकाश के कारण पूरी तरह बंद रही। गुरुवार को भी व्यापारियों ने खरीदी नहीं की। मंडी सचिव पर्वत सिंह सिसोदिया ने किसानों को आश्वासन दिया था कि शाम तक मंडी शुरू कर दी जाएगी, जिसके बाद किसानों ने चक्का जाम हटा लिया। लेकिन इसके बावजूद खरीदी शुरू नहीं हुई। देर रात तक प्रशासन, व्यापारी, हम्माल और किसानों के बीच बातचीत चली, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। अगले आदेश तक बंद रहेगी खरीदीआखिरकार मंडी प्रशासन ने मंडी को आगामी आदेश तक बंद रखने का फैसला किया। इससे किसान मायूस नजर आए और अपनी फसल वापस ले जाने को मजबूर हो गए। मंडी सचिव ने बताया कि कानून व्यवस्था और लोकहित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है और किसानों से अपील की गई है कि वे फिलहाल मंडी में उपज लेकर न आएं

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 8:08 am

नट्स एंड ड्राई फ्रूट कौंसिल ऑफ इंडिया की कांफ्रेंस में सांसद औजला ने व्यापारियों को किया समर्थन, कहा-

भास्कर न्यूज | अमृतसर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि 6 साल से बंद पड़े भारत-पाक वाघा सीमा व्यापार को दोबारा से शुरू करवाने के लिए संसद में आवाज बुलंद करेंगे। निजी होटल में नट्स एंड ड्राई फ्रूट कौंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए औजला ने कहा कि मौजूदा दौर में नट्स एंड ड्राई फ्रूट अफगानिस्तान से मुंबई-गुजरात पोर्ट के माध्यम से पंजाब तक पहुंचने में 10-10 दिन लग जाते हैं जिससे व्यापारियों को आर्थिक बोझ के अलावा कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। औजला ने कहा कि व्यापारियों की उक्त परेशानी को आगामी 23 फरवरी से शुरू हो रहे संसद सत्र में उठाएंगे। केंद्र सरकार को नट्स एंड ड्राई फ्रूट के व्यापार को प्रफ्फुलित करने के लिए विशेष पॉलिसी बनानी चाहिए क्योंकि अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है जहां सबसे ज्यादा खपत होती है। इससे पहले कोंसिल के फाउंडर सदस्यों में शामिल शिराज इंटरनेशनल के एमडी राज अरोड़ा ने औजला को समस्याओं से अवगत करवाया। उन्हें ड्राई फ्रूट के आयात में आ रही खामियों से अवगत करवाया। इस मौके पर राज अरोड़ा, मानव अरोड़ा ने सांसद औजला को सम्मानित किया। अमृतसर क्लब के प्रधान एवं व्यापारी ललित मोहन चंडोक, व्यापारी रमन कमार और संत सिंह इत्यादि मौजूद थे। कौंसिल के वरिष्ठ सदस्य एवं फाउंडर मेंबर रवि मेहता ने कहा कि भारत में ड्राई फ्रूट की खपत 16 लाख टन सालाना है, देश की 1.43 लाख आबादी में से प्रत्येक नागरिक 1 किलो 100 ग्राम ड्राई फ्रूट सालाना कंज्यूम कर रहा है। अगर नागरिक एक किलो 100 की बजाए 1 किलो 200 ग्राम सालाना ड्राई फ्रूट खाना शुरू कर दे तो एक साल में ही इसकी खपत बढ़कर 30 लाख टन हो जाएगी। ड्राई फ्रूट की खपत काफी कम हैं लेकिन ज्यादा संख्या में उद्यमियों के इस इंडस्ट्री में आने से इसकी खपत में काफी ज्यादा इजाफा हो सकता है।

दैनिक भास्कर 16 Jan 2026 4:00 am

कांग्रेस बोली-विधायक के संरक्षण में BJP नेता कर रहे गुंडागर्दी:जिला अध्यक्ष ने घर बुलाकर सर्राफा व्यापारी की पिटाई की, दूसरे भाजपाई ने पुलिस थाने में, MLA बोले-आरोप गलत

छ्त्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा नेताओं पर सरकार और सत्ता का पावर दिखाकर व्यापारी के साथ मारपीट और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सलीम रजा उस्मानी ने कहा कि, BJP जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने व्यापारी चांडकमल सोनी को घर बुलाकर पीटा। वहीं दूसरे भाजपा नेता मनीष सुराना ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे सर्राफा व्यापारी डूंगर मल सोनी से गीदम पुलिस थाने में मारपीट करने की कोशिश की। थाने में पुलिस के सामने ही उन्हें गाली-गलौज कर धमकियां दीं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, इन दोनों मामलों को लेकर पीड़ित व्यापारियों ने FIR भी दर्ज करवाई है। दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी ने आज गीदम में प्रेस वार्ता आयोजित की थी। प्रेस वार्ता में सलीम रजा उस्मानी ने कहा कि, भाजपा की सरकार में हर जगह गुंडागर्दी चल रही है। दंतेवाड़ा में भाजपा के जिला अध्यक्ष पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। बुजुर्ग व्यापारी के साथ मारपीट किए जाने की कांग्रेस निंदा करती है। हमारी मांग है कि पुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। सरकार सुशासन का दावा करती है। लेकिन इस सरकार में हर जगह कुशासन है। जब से भाजपा की सरकार आई है क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो गया है। जिसका प्रमाण गीदम में 2 भाजपा नेता सत्ता का पावर दिखाकर व्यापारियों के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव तूलिका कर्मा का आरोप है कि, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी के संरक्षण में भाजपा के नेता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। इनकी सत्ता में व्यापारी इन्हीं के लोगों से सुरक्षित नहीं हैं। इस विरोध में कांग्रेस कमेटी 16 जनवरी को भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता का पुतला दहन करेगी। MLA बोले- आरोप बेबुनियाद कांग्रेस के इन आरोपों को दंतेवाड़ा विधानसभा के MLA चैतराम अटामी (BJP) ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सिर्फ अलगर्न तरह की राजनीति कर रही है। 2 लोगों के व्यक्तिगत मामले को लेकर पूरी भाजपा पार्टी पर आरोप लगाना ये गलत है। उन्होंने कहा कि, भाजपा हमेशा से आम जनता के हित के बारे में सोचती है। हमारी सुशासन की सरकार है। कांग्रेस का आरोप है कि मेरे संरक्षण में गुंडागर्दी हो रही है, इन आरोपों को मैं खारिज करता हूं। संतोष गुप्ता ने आरोपों को बताया गलत पूर्व में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने अपना बयान देते हुए मारपीट के आरोपों को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि मुझपर लगे ये सारे आरोप गलत हैं। चांडकमल सोनी खुद मेरे घर आए थे। मैं पूजा करने जा रहा था। मैं उन्हें घर में बड़े आदर के साथ बिठाया। इसी बीच उन्होंने मेरे घर में ही मुझे गालियां दीं। मुझे धक्का मारा। उन्होंने मुझे जिला अध्यक्ष पद से हटवाने की बहुत धमकी दिए थे। मैं होटल के लिए हॉल किराए पर लिया हूं। यहां पार्किंग की भी समस्या है। इन्होंने होटल के पीछे पार्किंग बना रखी है। जब मैं कहता था कि गाड़ियों को पीछे खड़े करवाया करो तो वो मुझसे बहस करते थे। वहीं रेस्टोरेंट के लिए मैंने 20 हजार रुपए किराए पर लिया था। लेकिन पहले महीने में मुझे 22 हजार रुपए किराया देने को कहा था।ऊपर और नीचे दोनों दुकान और हॉल मिलाकर मुझे 42 हजार रुपए देने को कहा था। हालांकि, बाद में कुछ दूसरा तय हुआ। भाजपा कोषाध्यक्ष बोले- कांग्रेस आरोप को सिद्द करे भाजपा जिला बॉडी के कोषाध्यक्ष और BJP नेता मनीष सुराना ने कहा कि थाने में घुसकर व्यापारी के साथ गाली गलौज और मारपीट की कोशिश करने का मुझपर जो आरोप लगा है ये गलत है। मैं मेरे पारिवारिक मामले में पुलिस थाना गया था। हमारी निजी बातों को कुछ लोग फोन में रिकॉर्ड कर रहे थे। जिसका मैंने विरोध किया और थाना प्रभारी के सामने अपनी बात रखी थी। कांग्रेस मुझपर गुंडागर्दी करने जो आरोप लगा रही है उसे सिद्द करे। सर्राफा व्यापारियों ने SP को दिया ज्ञापन सर्राफा व्यापारी संघ ने इन दोनों मामलों को लेकर 15 जनवरी को दंतेवाड़ा SP गौरव राय से लीक है। उनसे सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

दैनिक भास्कर 15 Jan 2026 8:56 pm

ऑनलाइन चाकू सप्लाई पर पुलिस की कार्रवाई:बिलासपुर में ई-कॉमर्स के गोदामों पर मारा छापा, बड़ी संख्या में प्रतिबंधित चाकू जब्त

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपराधों में ऑनलाइन मंगाए जा रहे चाकुओं के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को पुलिस टीम ने एक साथ ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनियों के गोदामों और लॉजिस्टिक सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान अमेजन, फ्लिपकार्ट, ब्लू डार्ट, मीशो और ब्लिंकिट जैसे नामी ब्रांड्स के गोदामों से बड़ी संख्या में प्रतिबंधित बटनदार और धारदार चाकू बरामद किए गए। जिन्हें जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए शहर में धारदार हथियारों की चुपचाप सप्लाई की जा रही थी। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने टीम गठित कर तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा और चकरभाठा थाना क्षेत्रों में स्थित कई वेयरहाउस-गोदामों पर एक साथ कार्रवाई की। पैकेट में हथियार, लेकिन कोई रिकॉर्ड नहीं पुलिस जांच में सामने आया कि कई गोदामों में ऐसे पैकेट रखे थे, जिनमें चाकू जैसे धारदार हथियार मौजूद थे। लेकिन पैकेट पर इसकी कोई डिक्लेरेशन दर्ज नहीं थी। इसका मतलब यह है कि ये हथियार बिना किसी निगरानी के सीधे लोगों तक पहुंच रहे थे, जो कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन सकता था। न भेजने वाले का पता, न ही मंगाने वाले की जानकारी पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि ये हथियार किसने मंगाए, कहां से भेजे गए और क्या इनका इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि में किया जाना था। जब्त किए गए कई चाकुओं के ऑर्डर में न तो भेजने वाले का पता था और न ही मंगाने वाले की स्पष्ट जानकारी। वेयरहाउस प्रबंधक तलब, सख्त चेतावनी SSP रजनेश सिंह ने सभी संबंधित कंपनियों के वेयरहाउस प्रबंधकों को तलब कर स्पष्ट चेतावनी दी है कि ऑनलाइन माध्यम से चाकू और अन्य प्रतिबंधित धारदार हथियारों की बिक्री और डिलीवरी पूरी तरह प्रतिबंधित है। भविष्य में अगर ऐसा पाया गया, तो संबंधित कंपनी और प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी पैकेट में धारदार औजार हों, तो उसका स्पष्ट उल्लेख पैकेज पर किया जाए। ताकि उसकी निगरानी और जांच की जा सके। पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई यह जिले में पहली बार हुआ है, जब पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के वेयरहाउसों पर सीधे छापेमारी कर हथियार जब्त किए हैं। इससे साफ हो गया है कि अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी पुलिस की सख्त निगरानी में हैं। ऑनलाइन साइट से मांगे तीन महीने का हिसाब निरीक्षण के दौरान ब्लू डार्ट, ई-कार्ट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, मीशो और ब्लिंकिट के सेंटरों की गहन जांच की गई। पुलिस ने इन कंपनियों से उन ग्राहकों की सूची मांगी है, जिन्होंने पिछले तीन महीनों में चाकू या अन्य धारदार हथियार ऑर्डर किए हैं। सब्जी काटने के नाम पर आ रहे धारदार हथियार ऑनलाइन शॉपिंग एप अपराधियों के लिए हथियार मंगाने का आसान जरिया बनते जा रहे हैं। कंपनियां इन्हें मल्टीपर्पज टूल, कैंपिंग गियर या किचन नाइफ के नाम से लिस्ट करती हैं। जबकि असल में ये स्प्रिंग वाले बटनदार और फोल्डिंग चाकू होते हैं। दुकानों से चाकू खरीदते समय पहचान पूछी जा सकती है, लेकिन ऑनलाइन फर्जी आईडी से ऑर्डर देना आसान हो जाता है। दो साल में अधिकांश वारदातों में इस्तेमाल पुलिस जांच में सामने आया है कि पिछले दो सालों में शहर में हुई कई चाकूबाजी की घटनाओं में नाबालिग लड़कों ने इंस्टाग्राम विज्ञापनों और मीशो-फ्लिपकार्ट जैसे एप से ये हथियार मंगाए थे। वेयरहाउसों में रोज हजारों पार्सल आने के कारण एक्स-रे या स्कैनिंग न होने से ये खतरनाक सामान सामान्य पार्सल की तरह डिलीवर हो जाते थे। एएसपी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई एडिशनल एसपी सिटी पंकज पटेल ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए धारदार हथियारों की सप्लाई कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। इसी वजह से वेयरहाउस स्तर पर जांच की गई। कुछ स्थानों से चाकू बरामद हुए हैं। सभी कंपनियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री और डिलीवरी नहीं की जाए। जांच जारी है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 15 Jan 2026 5:17 pm

हमीरपुर में युवक ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया:विरोध में व्यापार मंडल सहित हिंदू संगठनों ने बाजार कराया बंद, हाईवे जाम; पुलिस जांच में जुटी

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना कस्बे में एक मुस्लिम युवक द्वारा युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है जिसके बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है। घटना से आक्रोशित व्यापार मंडल सहित हिंदू संगठनों ने बाजार बंद कराते हुए नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। वहीं पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। तो वहीं व्यापार मंडल ने कार्यवाही ना होने तक नेशनल हाईवे पर जाम लगाए रहने की बात कही है। परिजनों के अनुसार, आरोपी युवक की मुहम्मद आफान है। आरोप है कि उसने युवती को प्रेमजाल में फंसाया, उसका वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आते ही स्थानीय लोग भड़क उठे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने पहले बाजार बंद कराया, फिर सुमेरपुर थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद व्यापारियों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित रहा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपू गुप्ता ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी कस्बे के एक तथाकथित लकड़ी कारोबारी का बेटा है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक आरोपी पर कार्रवाई नहीं होती, प्रदर्शन जारी रहेगा। पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि आरोपी और उसके एक साथी ने उसकी बहन को लगातार फोन कर परेशान किया और बाद में वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उन्होंने कहा कि परिवार मानसिक रूप से बेहद आहत है और यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे थाने में ही धरना देंगे।

दैनिक भास्कर 15 Jan 2026 2:20 pm

सतपुड़ा भवन में आज प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी संंगठन:सीपीसीटी खत्म करने, महंगाई भत्ता और पुराने पेंशन लागू करने जिला मुख्यालयों भी में आंदोलन

प्रदेश के नव नियुक्त कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि में तीन वर्षों तक 70, 80 और 90 प्रतिशत वेतन दिए जाने संबंधी छह साल पुराने आदेश को निरस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने आज प्रदर्शन का ऐलान किया है। भोपाल में सतपुड़ा भवन के सामने कर्मचारी संगठन धरना-प्रदर्शन करेंगे, वहीं प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन कर कलेक्टरों को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवीक्षा काल में 70, 80 और 90 प्रतिशत वेतन देने की व्यवस्था कर्मचारियों के साथ अन्याय है और इसे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगें कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगों में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का लाभ, सीपीसीटी से निजात, परिवीक्षा अवधि में कम वेतन की व्यवस्था खत्म करना, पुरानी पेंशन योजना लागू करना, पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करना, आउटसोर्स और स्थायी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, ई-अटेंडेंस से मुक्ति सहित कुल 11 सूत्री मांगें शामिल हैं। मांगें पूरी न करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी संघ का कहना है कि यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान भोपाल और जिलों में मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराया जाएगा। आंदोलन सफल बनाने इन कर्मचारी नेताओं की अपील इस आंदोलन को सफल बनाने और सरकार का ध्यान आकृष्ट करने कर्मचारी नेता मोहन अय्यर, विजय रघुवंशी, उमाशंकर तिवारी, आशुतोष शुक्ला, ओपी सोनी, पवन कुमार मिश्रा, जय विंद सोलंकी, एसएल पंजवानी, अरुण भार्गव, दामोदर आर्य, सैयद आरिफ अली, उमेश ओतुरकर, सुरेश बाथम, सुनील पाहुजा, उमेश बोरकर, अश्विनी चौबे, राजेश्वर सिंह ने अपील की है। साथ ही कर्मचारी नेता अवतार सिंह, शैलेंद्र मालाकार, सुधीर भार्गव, दीपेश ठाकुर, कुलदीप अलावा, मोहन कुशवाह, मोहम्मद सलीम, विजीत मालवीय, विशाल कनेश, अखिलेश मंडलोई, मनोज शर्मा, राजकुमार चौरसिया आदि नेताओं ने कर्मचारियों से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 15 Jan 2026 10:29 am

होटलों पर रेड में पुलिस पर सवाल:अलीगढ़ में देह व्यापार की कार्रवाई से पहले युवतियों की मारपीट के तीन वीडियो वायरल

अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र में दो होटलों पर देह व्यापार की सूचना पर की गई पुलिस कार्रवाई अब सवालों के घेरे में है। कार्रवाई से पहले और गिरफ्तारी के दौरान युवतियों के बीच मारपीट के तीन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो ने न सिर्फ पूरी कार्रवाई की टाइमिंग पर, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला पुलिस के बिना ही की कार्रवाई वायरल वीडियो में तीन–चार युवतियां आपस में झगड़ती और मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। मौके पर कुछ युवक भी नजर आते हैं। एक वीडियो में तो एक युवती युवक को जूते से मारती हुई दिखती है। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस युवतियों को सरकारी जीप में बैठाती दिखाई देती है, लेकिन वीडियो में किसी भी महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी नजर नहीं आती। पहले पकड़ी गईं युवतियां, फिर देह व्यापार की कार्रवाई स्थानीय लोगों और आरोपियों के परिजन का कहना है कि जब पुलिस पहले ही मारपीट के मामले में युवतियों को पकड़ चुकी थी, तो बाद में देह व्यापार की धाराओं में कार्रवाई करना गलत है। परिजन ने सवाल उठाए हैं कि यदि यह मामला देह व्यापार का था, तो पहले मारपीट कैसे और क्यों हुई? 15 लोग किए थे गिरफ्तार पुलिस ने सोमवार रात चौहान कॉम्प्लेक्स स्थित स्काई-वे होटल और जीटी रोड स्थित मैराकी होटल में छापा मारकर सात महिलाओं समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें दो होटल संचालक भी शामिल थे। गिरफ्तार महिलाओं में चार दिल्ली, एक झारखंड और दो अलीगढ़ की बताई गई हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अब जांच की मांग तेज वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई, महिला पुलिस की अनुपस्थिति और देह व्यापार की धाराओं को लेकर सवाल और तेज हो गए हैं। पकड़े गए एक युवक के परिजन ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। महज दो घंटे में ही मिली जमानत पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा करने के बाद सभी 15 लोगों को न्यायालय पेश किया था। यहां से न्यायालय ने 14 लोगों को जमानत दे दी। केवल एक होटल संचालक को जेल भेजा गया है। आरोपियों के परिजन का कहना है कि पुलिस ने गलत कार्रवाई की है, इसीलिए न्यायालय से जमानत मिली है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। सीओ बोले–जांच की जा रही है इस संबंध में सीओ बन्नादेवी कमलेश कुमार का कहना है कि पुलिस पहले मारपीट की सूचना पर ही होटल पहुंची थी। इसके बाद देह व्यापार की गतिविधियों की जानकारी मिली। इसपर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विधिक कार्रवाई की गई। वायरल वीडियो और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 15 Jan 2026 10:28 am

BJP जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता पर चरित्र हनन का आरोप:सर्व गुप्ता समाज ने हाईवे पर चक्काजाम किया, कहा- सर्राफा व्यापारी का आरोप गलत, मांफी मांगे

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता पर सर्राफा व्यापारी चांडकमल सोनी ने उनकी लॉज के 4th फ्लोर पर लड़की के साथ जाने और घर बुलाकर खुद की पिटाई करने का आरोप लगाया था। इस मामले ने राजनीतिक के साथ ही अब सामाजिक तूल पकड़ लिया है। शहर में दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं एक दिन पहले (14 जनवरी) को सर्व गुप्ता समाज ने इन आरोपों को गलत बताया है और जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर गीदम बस स्टैंड के सामने चक्का जाम कर दिया था। सर्व गुप्ता समाज के सदस्य शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि, सर्राफा व्यापारी चांडकमल सोनी और संतोष गुप्ता इन दोनों के बीच पैसों की लेन-देन का निजी मसला था। इनके बीच मारपीट हुई। ये इनका पर्सनल मैटर है। लेकिन चांडकमल सोनी ने संतोष गुप्ता पर चरित्र हनन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि ये बात सच है तो वे इसका प्रमाण दें। संतोष गुप्ता सर्व गुप्ता समाज के अध्यक्ष भी हैं। यदि सर्राफा व्यापारी के पास प्रमाण नहीं है तो वे सार्वजनिक रूप से समाज से माफी मांगे। शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि, अब यह बात सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं है बल्कि पूरे समाज की है। हम समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिना किसी सबूत के किसी के चरित्र पर सवाल उठाना ये गलत है। 1 घंटे तक चला चक्का जाम दरअसल, 14 जनवरी की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच सर्व गुप्ता समाज के सदस्य बस स्टैंड के ठीक सामने सड़क पर बैठ गए थे। जिससे दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। करीब 1 से डेढ़ घंटे तक जमकर नारेबाजी होती रही। मौके पर गीदम तहसीलदार किशन मिश्रा और गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल भी पहुंचे। इनकी समझाइश के बाद चक्का जाम खोला गया। स्थिति कंट्रोल में है- तहसीलदार गीदम तहसीलदार किशन मिश्रा ने कहा कि, गुप्ता समाज के अध्यक्ष के ऊपर दूसरे पक्ष के एक व्यापारी ने कुछ आरोप लगाए हैं। समाज से माफी मांगने की मांग को लेकर समाज के लोगों ने चक्का जाम किया था। हालांकि, प्रशासन की समझाइश के बाद जाम खोल दिया गया था। अब स्थिति कंट्रोल में है। शहर में तनावपूर्ण माहौल दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद को लेकर गीदम शहर में राजनीति के साथ ही अब सामाजिक रूप से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। वहीं स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े इसके लिए लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है। आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन व्यापारी से मारपीट मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस लीडर तूलिका कर्मा ने इसे सत्ता का नशा और भाजपा नेता की गुंडागर्दी बताया है। साथ ही आज संतोष गुप्ता का पुतला दहन करने की बात कही है। दंतेवाड़ा में कांग्रेस कमेटी ने प्रेस वार्ता भी रखी है। पुलिस ने काउंटर FIR की दर्ज गीदम के सर्राफा व्यापारी चांडकमल सोनी ने संतोष गुप्ता पर घर बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने FIR करने गीदम पुलिस थाने में लिखित में शिकायत की। वहीं BJP जिला अध्यक्ष ने भी व्यापारी पर उनके घर में घुसकर मारने और गाली देना का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन के तहत 13 जनवरी की देर शाम तक काउंटर FIR दर्ज कर ली है।

दैनिक भास्कर 15 Jan 2026 7:36 am

ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार:देह व्यापार का धंधा कराने वाली महिला मास्टरमाइंड, वारदात में शामिल 5 आरोपियों की पहचान

पूर्णिया में आर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप मामले में उप मुखिया पति की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं। मंगलवार देर रात छापेमारी कर गैंगरेप में शामिल मोहम्मद इरफान समेत बेबी नाम की महिला को दबोचा है। पुलिस ने गैंगरेप मामले में अब तक तीन आरोपियों की अरेस्टिंग कर ली है। प्रमंडल के आईजी विवेकानंद ने बताया तीन आरोपियों का गिरफ्तार किया गया है। एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई है। बाकी बचे तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों की पहचान कर ली है। जिन्होंने जुनैद के गैराज में युवती के साथ हैवानियत की थी। गिरफ्तार आरोपियों से मिले सुराग के आधार पर बहुत जल्द सभी दरिंदे सलाखों के पीछे होंगे। किसी भी लड़की के साथ इस तरह की घटना होना अक्षम्य है। इसका कोई जस्टिफिकेशन नहीं हो सकता है। लड़की के साथ गलत हुआ है। पुलिस के लिए यही काफी है। इसी पर ध्यान में रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देती थी जानकारी के मुताबिक बेबी 10 साल पहले ऑटो चलाती थी। वो पहले मरंगा के हरदा में रहती थी। बाद में नेवा लाल चौक एरिया में शिफ्ट हो गई थी। इसी धंधे से उसने ऑर्केस्ट्रा में डांस कराने की बात कहकर लड़कियों का बड़ा नेटवर्क बनाया और फिर उनसे देह व्यापार का धंधा कराने लगी।

दैनिक भास्कर 15 Jan 2026 6:54 am

चांदी का उतार-चढ़ाव: निवेशकों के लिए बनी चुनौती, सर्राफा बाजार में 2.89 लाख के पार

बीकानेर सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी ने फिर से तेज उतार-चढ़ाव का प्रदर्शन किया। दिनभर के ट्रेडिंग सत्र में चांदी की कीमत अधिकतम 2,89,393 रुपए प्रति किलो तक पहुंची, जबकि न्यूनतम 2,74,124 रुपए के स्तर तक आ गई। शाम तक बाजार में चांदी 2,77,690 रुपए के आसपास स्थिर रही। आरटीजीएस ट्रेडिंग में भी चांदी ने 2,89,393 रुपए के उच्च स्तर को छुआ, वहीं मंदी में इसकी कीमत 2,80,649 रुपए तक गिर गई। पिछले सप्ताह की तुलना में चांदी की कीमतों में स्पष्ट उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 10 जनवरी को चांदी का अधिकतम भाव 2,82,500 रुपए प्रति किलो था और न्यूनतम 2,76,000 रुपए के आसपास रहा। वहीं 12 जनवरी को यह 2,85,000 रुपए के स्तर तक पहुंची थी। बुधवार को 2,89,393 रुपए तक बढ़ने से निवेशकों में उत्साह देखा गया, लेकिन दिन के दौरान 2,74,124 रुपए तक गिरने से सावधानी भी बनी रही। सर्राफा बाजार एक्सपर्ट एवं चांदी विशेषज्ञ मुकेश जांगिड़ के अनुसार, चांदी के दाम अभी भी वैश्विक बाजार के संकेतों, विदेशी मुद्रा दर और सरकारी बॉन्ड के रिटर्न पर निर्भर हैं। मौजूदा रुझान को देखते हुए निवेशकों को अल्पकालिक उतार-चढ़ाव से प्रभावित न होकर दीर्घकालिक निवेश की योजना बनानी चाहिए। खरीदारी करने से पहले भाव स्थिर होने का इंतजार करना फायदेमंद रहेगा। चांदी की बढ़ती कीमत ने रोकी ग्राहकी, कारीगर हुए परेशान : सर्राफा बाजार में चांदी के तेजी से बढ़ते दामों ने अब आम ग्राहकों और कारीगरों की परेशानी बढ़ा दी है। 289,393 रुपए प्रति किलो तक पहुंची चांदी के कारण ग्राहकी लगभग ठहर सी गई है। ग्राहकों ने अब आभूषण या छोटे निवेश पर हाथ झटकना शुरू कर दिया है। कारीगरों के घरों की दुकानों में मानो सन्नाटा सा छा गया है। जिन परंपरागत कारीगरों की रोजी-रोटी चांदी पर निर्भर करती है, उन्हें अब ग्राहकों की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-मध्यम कारीगर इस महंगाई के दौर में उत्पादन कम कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि चांदी के दाम स्थिर नहीं हुए तो आगामी महीने में यह समस्या और गहरी हो सकती है। ग्राहकों और कारीगरों दोनों के लिए राहत के उपाय जल्द लाए जाने की आवश्यकता है। चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव, निवेशकों के लिए रणनीति जरूरी चांदी का बाजार हमेशा वैश्विक और घरेलू आर्थिक संकेतकों से प्रभावित रहता है। डॉलर इंडेक्स, अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल की कीमत, सोने-चांदी का अंतर और आयात-निर्यात नीतियां इसकी कीमतों को दिशा देती हैं। उदाहरण के लिए, इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और घरेलू मांग में हल्की कमी ने चांदी के भाव में हल्की गिरावट लाने का काम किया। वहीं आरटीजीएस ट्रेडिंग के दौरान बड़े व्यापारी और निवेशक तेजी से खरीद-बिक्री करते रहे, जिससे दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक्सपर्ट के अनुसार छोटे निवेशक 2,75,000 से 2,80,000 प्रति किलो के स्तर पर सतर्क रहते हुए अल्पकालिक अवसरों पर खरीद-बिक्री कर सकते हैं, लेकिन दीर्घकालिक निवेश के लिए 2,85,000 के आसपास स्थिर भाव देखना बेहतर रहेगा। इस प्रकार बुधवार का दिन सर्राफा बाजार में चांदी के लिए मिश्रित रहा, जिसमें निवेशकों और व्यापारियों को तेजी और मंदी दोनों के संकेत मिले। आगामी हफ्तों में वैश्विक बाजार और घरेलू मांग के रुझानों पर नजर रखकर ही निर्णय लेना उचित होगा।

दैनिक भास्कर 15 Jan 2026 4:00 am

स्वयं सहायता समूहों के सामुदायिक निवेश निधि में बड़ा घोटाला:1.15 करोड़ रुपये की हेराफेरी, तत्कालीन ब्लॉक मिशन प्रबंधक समेत 12 महिलाओं पर FIR

गोंडा जिले के आकांक्षी ब्लॉक रुपईडीह में स्वयं सहायता समूहों के सामुदायिक निवेश निधि में 1.15 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तत्कालीन ब्लॉक मिशन मैनेजर (BMM) कुलदीप कुमार सहित 12 लोगों के खिलाफ चार अलग-अलग प्राथमिकी (FIR) दर्ज की हैं। इन 12 आरोपियों में समूह, ग्राम संगठन और संकुल संघ की महिला पदाधिकारी भी शामिल हैं। सभी मुकदमे खरगूपुर थाने में दर्ज किए गए हैं, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में खुलासा हुआ है कि यह घोटाला वर्ष 2022 से चल रहा था। रुपईडीह ब्लॉक एक आकांक्षी ब्लॉक है और नीति आयोग की निगरानी में कार्यरत है। दिसंबर 2023 में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अंकिता जैन के निर्देश पर पहली एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद, ग्राम्य विकास आयुक्त के आदेश पर पूरे ब्लॉक की विस्तृत जांच कराई गई। लगभग एक साल तक चली इस जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद अब चार मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सहायक विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास) विष्णु प्रजापति के अनुसार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन और संकुल संघ बनाए गए थे। नियमानुसार, प्रत्येक समूह को पहले 1.10 लाख और बाद में 1.50 लाख रुपये सामुदायिक निवेश निधि के रूप में दिए जाने थे। हालांकि, तत्कालीन बीएमएम कुलदीप कुमार की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखकर कहीं 13 लाख तो कहीं 42 लाख रुपये तक की रकम जारी करवा ली गई। चार अलग-अलग मामलों में जिन पर मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें अवस्थी पेंट्स स्वयं सहायता समूह, फरेंदा शुक्ल में 21,21,531 रुपये के गबन के आरोप में अध्यक्ष सावित्री देवी, सचिव रंजना तिवारी, कोषाध्यक्ष जोखना देवी व बीएमएम कुलदीप कुमार नामजद हैं। भारतीय महिला संकुल प्रेरणा संघ में 13,20,000 रुपये की हेराफेरी के आरोप में अध्यक्ष अर्चना, सचिव राजरानी और कोषाध्यक्ष अंककुमारी पर केस दर्ज हुआ है। महिला शक्ति ग्राम संगठन, पचरन में 38,85,960 रुपये के गबन के मामले में अध्यक्ष अर्चना, सचिव नन्की, कोषाध्यक्ष कामू और बीएमएम कुलदीप कुमार आरोपी बनाए गए हैं। राधा महिला ग्राम संगठन,खरगूपुर डींगुर में 42,61,900 रुपये की हेराफेरी के आरोप में अध्यक्ष अंककुमारी, सचिव काजल तिवारी, कोषाध्यक्ष कांती देवी और बीएमएम कुलदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय ने बताया कि सभी मामलों की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के दौरान यदि अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। घोटाले के खुलासे के बाद विकास विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 10:19 pm

इंदौर में रुपए लेकर व्यापारी के नाम करा दिए डॉक्यूमेंट:जमीन मालिक ने की धोखाधड़ी; ऑटो चालक ने अस्पताल में की तोड़-फोड़

इंदौर में दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पहले मामले में चंदन नगर क्षेत्र में जमीन धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया, दूसरे में महाराणा प्रताप अस्पताल में एक ऑटो चालक द्वारा हंगामा और तोड़फोड़ की घटना हुई। दोनों मामलों में पुलिस ने अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 1 करोड़ 19 लाख लिए, दस्तावेज दूसरे को दिए पहला मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की है। आरोप है कि आरोपी ने 1 करोड़ 19 लाख रुपए लेने के बाद भी उसी संपत्ति के फर्जी दस्तावेज अन्य लोगों को दे दिए। पुलिस के मुताबिक, चंदन नगर निवासी मुदस्सर नागोरी की शिकायत पर मोहम्मद फारूक पिता नूर मोहम्मद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने चंदन नगर सेक्टर-बी स्थित एक संपत्ति का सौदा फारूक से तय किया था और इसके एवज में उसे 1 करोड़ 19 लाख रुपए का भुगतान किया है। आरोप है कि रकम लेने के बावजूद फारूक ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अज्जू उर्फ कबाड़ी और टम्मो नामक व्यक्तियों के नाम संपत्ति के कागज कर दिए। वहीं, मुदस्सर ने विधिवत रजिस्ट्री कराई और संपत्ति में रह रहे किरायेदारों से अनुबंध पत्र भी तैयार करवाए। जब मुदस्सर संपत्ति पर ताले लगाने पहुंचा, तभी इलाके में रहने वाले अज्जू कबाड़ी और टम्मो वहां पहुंचे और पहले से बंद पड़ी दो दुकानों पर अपने ताले लगा दिए। उन्होंने दावा किया कि मकान उनका है और फारूक ने उनके नाम दस्तावेज किए हैं। उनके पास भी संपत्ति की रजिस्ट्री पाई गई। मामले को लेकर मुदस्सर ने जब फारूक से संपर्क किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पीड़ित ने पूरे दस्तावेजों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद चंदन नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, अस्पताल में ऑटो चालक ने की तोड़फोड़ इंदौर के महाराणा प्रताप अस्पताल में मंगलवार को एक ऑटो चालक ने जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल के गेट और रिसेप्शन के कांच तोड़ दिए। आरोपी ने एक महिला फार्मासिस्ट के साथ बदसलूकी भी की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार, महालक्ष्मी नगर निवासी श्वेता सराफ महाराणा प्रताप अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। उनके पति चंदन सराफ डॉक्टर हैं। आरोपी सतीश उर्फ गोलू पिता सुरेशचंद्र जैन प्रतिदिन श्वेता को ऑटो से अस्पताल लाने-ले जाने का काम करता था। दो दिन पहले श्वेता ने सतीश को यह काम करने से मना कर दिया था, जिससे वह नाराज चल रहा था। मंगलवार को सतीश अस्पताल पहुंचा और श्वेता से विवाद करने लगा। जब मौजूद लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने गुस्से में आकर अस्पताल के रिसेप्शन और मुख्य गेट के कांच तोड़ दिए। घटना के बाद अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धमकी देने, अपशब्द कहने और अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:46 pm

हरदा में सराफा व्यापारियों ने की शस्त्र लाइसेंस की मांग:सोने-चांदी के बढ़ते भावों के कारण लूट की घटनाओं पर जताई चिंता

हरदा में ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन (म.प्र.) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला अध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में संयुक्त कलेक्टर से मुलाकात की। एसोसिएशन ने बढ़ते अपराधों और सराफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए शस्त्र लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाने की मांग की। मुलाकात के दौरान, एसोसिएशन के सचिव अंकित सराफ ने कलेक्टर को बताया कि सोने-चांदी की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि के कारण सराफा व्यापारी अपराधियों के निशाने पर हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों और तहसीलों में व्यापार के लिए आने-जाने वाले व्यापारियों के पास सुरक्षा का कोई पुख्ता साधन नहीं होता, जिससे उनके जान-माल को खतरा बना रहता है। ज्ञापन में मुख्य रूप से तीन मांगें रखी गईं। इनमें सराफा व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर बिना किसी अनावश्यक विलंब के शस्त्र लाइसेंस जारी करना शामिल है। दूसरी मांग में सुरक्षा की दृष्टि से लंबी बंदूकों के बजाय आधुनिक और छोटे हथियार जैसे रिवॉल्वर या पिस्तौल के लाइसेंस प्रदान करने की बात कही गई, जिन्हें साथ ले जाना आसान हो। तीसरी मांग पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए गश्त और निगरानी बढ़ाने से संबंधित थी। अंकित सराफ ने इस दौरान कहा कि, संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को जीवन की सुरक्षा का अधिकार है। वर्तमान परिस्थितियों में व्यापारियों को आत्मरक्षा हेतु शस्त्र की अत्यंत आवश्यकता है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सराफा व्यापारी उपस्थित रहे। संयुक्त कलेक्टर ने इस विषय पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:32 pm

गाजियाबाद में व्यापारी कार से कुचला, तमंचे की बट बरसाईं:सड़क पर गिराकर डंडे बरसाए, जान से मारने की धमकी देते हुए कार छोड़कर भागे

गाजियाबाद में कार सवार तीन युवकों ने व्यापारी को पहले कुचलकर मारने का प्रयास किया। उसके बाद लाठी-डंडे से हमला किया, तमंचे की बट मारीं। बीच सड़क पर पीटने के बाद हमलावरों ने कहा- गाजियाबाद में दादागिरी हमारी चलती है। हत्या करके ही मानेंगे। इसके बाद फरार हो गए। भीड़ ने आरोपियों की कार का पीछा करते हुए पकड़ने की कोशिश की। जहां तीनों हमलावर मौके पर अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। घायल की निजी अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की कमर और दोनों पैरों में 5 जगह हड्‌डी टूट गईं। मामला गोविंदपुरम पुलिस चौकी के पास का है। यह है पूरा मामला कविनगर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरम में रहने वाले राजेश कुमार का रईसपुर के पास जैविक खाद बनाने का प्लांट है। वह अपने बेटे ऋषि चौहान के साथ काम देखते हैं। पहले भी आरोपी आयुष तेवतिया निवासी सदरपुर कई युवकों के साथ धमकी दे चुका है। ऐसे में दोनों पक्षों में पहले भी कहासुनी हो चुकी है। मंगलवार रात को ऋषि चौहान गोविंदपुरम के पास सड़क के किनारे मूंगफली खरीद रहा था। इस दौरान एनडीआरएफ रोड पर आरोपी आयुष अपने 2 साथियों के साथ पहुंचा और सीधे कार से कुचलने का प्रयास किया। करीब 10 फीट तक ऋषि कार से घिसटता रहा। कार से उतरकर लाठी-डंडे बरसाए आरोपियों ने कार से उतरकर घायल ऋषि पर जानलेवा हमला बोल दिया। बीच सड़क पर ही तमंचे की बट और डंडों से वार किया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आरोपी कार छोड़कर भाग निकले। सूचना पर गोविंदपुरम चाैकी की पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार में शराब की बोतल और 2 डंडे मिले हैं। भीड़ ने कार के शीशों में तोड़फोड़ की है। जिसमें हमलावर हाथ में तमंचे लहराते हुए भाग निकले। हत्या का ऐलान किया आरोपियों ने भागते हुए कहा कि आज तो बच गया, अबकी बार समझ लेना कि दोबारा बचने का मौका नहीं मिलेगा। जहां आरोपियों ने भागते समय धमकी दी है कि समझ लेना अबके हत्या कर देंगे। पीड़ित परिवार ने आरोपियों से जान का खतरा जताया है। घायल की तड़पते हुए वीडियो भी सामने आई है। एफआईआर दर्ज की जा रही ACP कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि घायल ऋषि के चाचा शैलेश की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। जिस कार से हमलावर आए थे उस कार को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी आयुष तेवतिया की तलाश में दबिश दी जा रही है। जो भी आरोपी हैं, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ....................... पढ़ें ये भी जरूरी खबर... लद्दाख में 4 दिन लापता रहे आगरा के 4 दोस्त: रास्ता भटके, कार बर्फ में फिसलकर 20 फीट गहरी खाई में गिरी, 20km पैदल चले लद्दाख में 4 दिन पहले लापता हुए आगरा के चार दोस्तों की लोकेशन मिल गई है। चारों सुरक्षित हैं, और पुलिस के पास हैं। परिवार के लोग उन्हें लाने लद्दाख रवाना हुए हैं। उन्हें कल, बुधवार को वापस लाया जाएगा। लद्दाख पुलिस के अनुसार, चारों दोस्त 9 जनवरी की शाम लगभग 5:30 बजे कार से पैंगोंग झील से रवाना हुए थे। उसी दिन उन्होंने अपने परिजनों से बातचीत भी की थी। इसके बाद उनसे संपर्क टूट गया। अगले दिन जब कोई बात नहीं हुई तो परिवार ने पुलिस में मिसिंग कम्प्लेन की। पुलिस ने चारों को सुरक्षित खोज निकाला। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 1:08 pm

धौलपुर में व्यापारी से मारपीट और लूट:किडनैप की भी कोशिश, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

धौलपुर जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ किडनैप का प्रयास, मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। पीड़ित ने निहालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने का आरोप लगाते हुए एसपी विकास सांगवान से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। यह घटना 13 जनवरी की शाम को हुई थी। व्यापारी ने बताया कि 13 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे वह बाजार से तगादा वसूली कर हलवाई खाना रोड होते हुए अपने घर लौट रहा था। हनुमान मंदिर के पास एक अर्टिगा कार उसके पास आकर रुकी। कार से उतरे एक व्यक्ति ने खुद को गिर्राज ट्रेडर्स, जौरा का मालिक गिर्राज बंसल बताया। उसके साथ 3 लोग पुलिस की वर्दी में और 4 अन्य सादा कपड़ों में थे। 1.5 लाख कैश से भरा बैग और सोने की चेन लूटीआरोप है कि इन लोगों ने व्यापारी को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। जब व्यापारी ने इसका कारण पूछा और गिरफ्तारी वारंट दिखाने की मांग की, तो कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और उसका तगादे का थैला छीन लिया, जिसमें लगभग 1.50 लाख रुपए नकद थे। उसकी गले से सोने की चेन भी खींच ली गई। इसी दौरान पीड़ित का बेटा वंश जैन मंदिर जा रहा था, जिसने घटना देखकर शोर मचाया और आसपास के लोगों को बुलाया। आरोप है कि आरोपी व्यापारी को जबरन कार में बैठाकर ले जाने लगे थे, लेकिन लोगों ने पीछा कर कार रुकवा ली और व्यापारी को बाहर निकाल लिया। जब वंश जैन ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो गिर्राज बंसल ने उसका मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया, जिससे वह टूट गया। जान से मारने की धमकी देकर हुए फरारघटना के समय वसीम और सुबोध सहित कई लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद आरोपी व्यापारी का थैला और सोने की चेन लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल से फरार हो गए।पीड़ित ने निहालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन कार्रवाई न होने पर वह पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से मिलने पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 1:07 pm

पंजाब का पहला स्टार्टअप कॉन्क्लेव, भगवंत मान बोले- नवाचार और मेहनत ही सफलता की रीढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कपूरथला स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एल.पी.यू.) में राज्य के पहले स्टार्टअप पंजाब कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया

देशबन्धु 14 Jan 2026 9:58 am

किराया मांगने पर सर्राफा व्यापारी के साथ घर बुलाकर मारपीट:BJP जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज, व्यापारी पर भी हुई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता पर सर्राफा व्यापारी ने मारपीट करने का आरोप लगा है। व्यापारी ने FIR करने गीदम थाने में लिखित शिकायत की थी। इधर, BJP जिला अध्यक्ष ने व्यापारी पर उनके घर में घुसकर मारने और गाली देना का आरोप लगाया था। 13 जनवरी की सुबह दोनों के बीच विवाद हुआ था। दो पक्षों में हुए इस विवाद ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया था। दिनभर पुलिस थाना से लेकर शहर में तनाव की स्थिति बनी रही। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर FIR दर्ज कर लिया है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। व्यापारी का ये है आरोप दरअसल, गीदम के रहने वाले सर्राफा व्यापारी चांडकमल सोनी ने थाने में लिखित में शिकायत की। उन्होंने पुलिस को बताया कि भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने जेआर पैसेल में 2 से 3 साल पहले फर्स्ट फ्लोर में एक हॉल किराए पर लिया था। जिसमें गणपति रेस्टोरेंट के नाम से होटल खोली। इसके साथ ही नीचे ग्राउंड फ्लोर में एक और कांप्लेक्स लिया जहां फास्ट फूड कैफे खोला है। जिसका मासिक किराया लगभग 35 से 40 हजार रुपए तय किया गया था। करीब साल भर पहले ही गीदम के रहने वाले संतोष गुप्ता को भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाया गया था। तब से वे इन दोनों हॉल और दुकान का किराया नहीं दे रहे हैं। चांडकमल सोनी के मुताबिक, बार-बार कहने पर भी उन्होंने पैसे देने से मना किया। जब भी पैसों की बात आती तो पद-पावर का दबाव बनाने की कोशिश करते रहे। इसके साथ ही लॉज में लगे CCTV कैमरे को देखने पर पता चला कि संतोष गुप्ता किसी लड़की को लेकर हर दिन शाम 4 से 6 बजे लॉज के ऊपर जाते थे। गाली देने, मारपीट का आरोप सोनी ने अपनी शिकायत में बताया कि संतोष गुप्ता सालों से व्यापार का काम कर रहे हैं। इस तरह की बातें सुनना उनकी प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े हो रहा था। इन्हीं बातों को लेकर 13 जनवरी 2026 को संतोष गुप्ता के घर गया था। जिसके बाद उन्होंने मुझे गालियां दीं। कहा मैं पैसे नहीं दूंगा। तू मेरा जो कर सकता है कर ले। सरकार और सत्ता मेरी है। ऐसा कहकर मुझे जोर की लात मारी। मेरी पिटाई भी की गई। मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकला। मेरी तबियत भी ठीक नहीं रहती है। हार्ट पेशेंट हूं। इस घटना से मुझे मानसिक और शारीरिक क्षति पहुंची है। संतोष गुप्ता ने भी करवाई FIR इधर, संतोष गुप्ता ने भी पुलिस थाने में सर्राफा व्यापारी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। उन्होंने भी लिखित में शिकायत की है कि 13 जनवरी की सुबह व्यापारी चांडकमल सोनी रेस्टोरेंट खाली करने के नाम पर मेरे घर आए थे। मुझे गालियां दीं, धक्का मारा है। मैंने उनसे कहा कि दुकान में एल्युमिनियम सेक्शन, फर्नीचर का हिसाब-किताब कर लेन-देन करेंगे। लेकिन उन्होंने गाली-गलौज की। मेरे भाई मनोज और मेरे सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया। चांडकमल सोनी ने मुझसे कहा कि करियर बर्बाद कर दूंगा और चारित्रिक मामले में फंसा दूंगा। पुलिस बोली- काउंटर FIR दर्ज किए गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने कहा कि, दोनों पक्षों के लोग पुलिस थाना आए थे। दोनों पक्षों के शिकायत के आधार पर काउंटर FIR दर्ज की गई है। ..................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... सर्राफा-व्यापारी बोले-दंतेवाड़ा BJP जिला अध्यक्ष ने घर बुलाकर पीटा: गाली-गलौज कर लात मारी, 10 महीने से किराया नहीं दिया, होटल में लड़की लेकर जाते थे छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता पर सर्राफा व्यापारी चांडकमल सोनी ने मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष उनके लॉज के 4th फ्लोर पर किसी लड़की के साथ जाते थे। जिसका CCTV फुटेज भी है। जब ऑब्जेक्शन किया और किराए का पैसा मांगा तो उन्हें पीटा गया। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 8:40 am

जयशंकर–रुबीओ की फोन पर बातचीत, व्यापार और रक्षा सहयोग पर बनी सहमति

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबीओ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच फोन पर बातचीत हुई और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है

देशबन्धु 14 Jan 2026 7:30 am

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला:जारी रहेगी स्टॉल्ड रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स नीति, बिल्डर जमा कर सकते है पैसा

घर खरीदारों को राहत देने और लंबे समय से अटकी आवासीय परियोजनाओं को गति देने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण ने एक अहम फैसला लिया है। प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश सरकार की स्टॉल्ड रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स नीति के तहत उन बिल्डरों को भी लाभ देना जारी रखने का निर्णय किया है, जिन्होंने तय समयसीमा में पुनर्गणना की गई बकाया राशि का अनिवार्य 25% जमा नहीं किया था। यह निर्णय 3 जनवरी को हुई नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिया गया। बैठक में 21 दिसंबर 2023 को जारी राज्य सरकार के उस आदेश को आगे बढ़ाने की मंजूरी दी गई, जिसे कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है। इसके साथ ही बोर्ड ने अपने पहले के उस प्रस्ताव को पलट दिया,जिसमें गैर-अनुपालन करने वाले बिल्डरों से नीति के सभी लाभ वापस लेने की सिफारिश की गई थी। 57 परियोजनाएं नीति के दायरे मेंअमिताभ कांत की सिफारिश के तहत 57 परियोजनाओं में से 31 दिसंबर 2025 तक 36 परियोजनाओं के डेवलपर ने इसका लाभ लिया। जो कि कुल डेवलपर का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा है। इसमें 4 ऐसी परियोजनाएं है जिनके द्वारा अपनी सहमति के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। 11 ऐसे डेवलपर है। जिनके द्वारा 25 प्रतिशत धनराशि के सापेक्ष आंशिक धनराशि जमा करायी गयी। 36 ऐसे डेवलपर है जिनके द्वारा 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराए जाने के बाद कोई भी भुगतान नहीं किया गया। कुल 872.12 करोड़ की धनराशि प्राधिकरण में जमा कराई गई। जिससे 6855 फ्लैट बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री हो सकती है। अब तक 4134 फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री की जा चुकी हैं। बोर्ड ने रजिस्ट्री कराने का निर्देश दिया। बकाया देने वाले बिल्डरों को मौकानोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बोर्ड को बताया कि चूंकि अटकी परियोजनाओं की नीति राज्य सरकार की है, इसलिए इसे पूरी तरह वापस नहीं लिया जाना चाहिए। जो बिल्डर बकाया चुकाने को तैयार हैं, उन्हें अवसर दिया जाना चाहिए। बोर्ड ने सहमति जताई कि डिफॉल्टर परियोजनाओं के मामलों को व्यक्तिगत रूप से परखा जाएगा और फिर निर्णय लिया जाएगा न कि एक साथ सभी लाभ वापस लिए जाएं। 21 हजार से अधिक फ्लैट थे अनरजिस्टर्डबोर्ड को बताया गया कि नीति लागू होने के समय 57 परियोजनाओं में 21,034 फ्लैटों का रजिस्ट्री लंबित थी। डेवलपर्स द्वारा किए गए भुगतानों के अनुपात में 6,855 फ्लैटों के पंजीकरण की अनुमति दी गई। 31 दिसंबर 2025 तक 4,134 फ्लैटों का रजिस्ट्री हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 6:30 am

ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन टैक्स छूट के लिए अड़े तुलसी, गोविंद और प्रद्युम्न... अफसरों ने कहा-250 करोड़ रुपए का नुकसान होगा

ग्वालियर व्यापार मेले 2026 में वाहनों पर लगने वाले टैक्ट में 50 प्रतिशत की छूट का मामला कैबिनेट बैठक में उठा। चर्चा हुई तो वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव मनीष रस्तोगी ने कहा कि जीएसटी पहले ही घट चुका है। इसी से 10 लाख रुपए तक के वाहन पर एक लाख रुपए तक का लाभ हो गया है, फिर छूट क्यों देनी चाहिए। इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से जुड़े जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर छूट के लिए अड़ गए। तोमर ने कहा कि ऐसे तो गाड़ी ही नहीं बिकेगी। फिर नुकसान कैसा। तुलसी और गोविंद ने कहा, काफी समय से यह परंपरा रही है। इसे रोकना नहीं चाहिए। इस बार भी टैक्स छूट दी जाती है तो लोगों को फायदा होगा। बहस बढ़ी तो रस्तोगी ने कहा, जब जीएसटी ही केंद्र सरकार ने कम कर दिया तो अलग से राज्य कर में छूट देना सही नहीं होगा। इससे राजस्व कलेक्शन में कमी होती है। इस पर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भी मंत्रियों के सामने हिसाब-किताब रख दिया। उन्होंने कहा, ग्वालियर व्यापार मेले और उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2026 में इतनी गाड़ियां बिक जाती है कि सरकार को 250 से 300 करोड़ का नुकसान होगा। टैक्स छूट लेने के लिए दिखावा.... कैबिनेट में यह भी कहा गया कि ग्वालियर और उज्जैन में तो टैक्स छूट लेने के लिए कार विक्रेता एजेंसियां सिर्फ दिखावा करती हैं। गाड़ियां भोपाल, जबलपुर या इंदौर में ही खरीदी-बेची जाती हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मेले से ही गाडि़यां खरीदी-बेची जाएं, इसका ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने लंबी चर्चा के बाद उज्जैन और ग्वालियर मेले में वाहन टैक्स पर छूट देने की मंजूरी दे दी।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 5:12 am

चलती कार के टायर में फंसी डोर से बच्चे व महिला की एड़ी कटी, स्कूटर सवार व्यापारी की नाक कटी

भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर में लोहड़ी का त्योहार जहां खुशियों और पतंगबाजी के रंग में रंगा नजर आया, वहीं चाइना डोर ने जश्न पर दर्द की परत चढ़ा दी। दिनभर पतंग उड़ाने के दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में चाइना डोर की चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए। सबसे ज्यादा असर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर देखने को मिला। दोपहर 1 बजे के बाद सिविल अस्पताल में घायलों का आना लगातार जारी रहा। अधिकतर मामलों में चाइना डोर से पैरों पर गहरे कट लगे, जबकि कुछ घायलों की नसें तक कट गईं। गंभीर हालत वाले मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। देर रात तक सिविल अस्पताल में चाइना डोर से जख्मी होने वाले पहुंचते रहे। लोहड़ी का समान खरीदने जा रहे एक स्कूटर सवार कारोबारी भी डोर की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार, व्यापारी राजेश गुप्ता स्कूटर पर लोहड़ी का सामान खरीदने जा रहे थे। जैसे ही वह भाई रणधीर सिंह नगर इलाके में पहुंचे, उनकी मोटरसाइकिल की चपेट चाइना डोर से लगी और उन्हें नाक पर गंभीर चोट आई। राजेश गुप्ता ने बताया कि उनकी स्कूटर की रफ्तार बहुत कम थी और उन्होंने अपनी गर्दन नीचे करके बड़ा हादसा टाल दिया। अगर डोर उनकी नाक की जगह सिर से लगती तो जानी नुकसान भी हो सकता था। उन्हें पांच टांके लगे। उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवाया। पहला मामला: शिमलापुरी में 7 साल का बच्चा जख्मी शिमलापुरी इलाके में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे चाइना डोर की चपेट में आने से 7 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बच्चा अपने घर के मेन गेट पर खड़ा था। इसी दौरान गली से गुजर रही एक कार के टायर में फंसी चाइना डोर बच्चे के पैरों में उलझ गई। कार आगे बढ़ते ही तेज धार वाली डोर ने बच्चे के पैर को काटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी एड़ी बुरी तरह कट गई। घायल बच्चे की पहचान अनुराग कुमार (7) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी काकोवाल, शिमलापुरी के रूप में हुई है। बच्चे के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त उनका बेटा घर के बाहर खड़ा था। अचानक दर्द से तड़पते हुए बच्चे ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गए। लस्सी चौक इलाके में चाइना डोर की चपेट में आने से कपड़ों की दुकान में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ, जब महिला ग्राहकों का सामान रखवाने के लिए दुकान के बाहर गली में खड़ी एक कार तक गई थी। घायल इशरा प्रवीण (29) निवासी कुंदनपुरी ने बताया कि वह लस्सी चौक के नजदीक स्थित एक कपड़ों की दुकान में सेल्सगर्ल के तौर पर काम करती है। दुकान के ग्राहकों का सामान रखने के लिए वह गली में खड़ी कार के पास पहुंची थी। इसी दौरान कार के टायर में पहले से फंसी चाइना डोर उनके पैर में उलझ गई, जिसका उन्हें पता नहीं चला। जैसे ही कार आगे बढ़ी, डोर ने उनके पैर को काटना शुरू कर दिया। उनके पैर की एड़ी गंभीर रूप से कट गई । करीमपुरा इलाके में चाइना डोर की चपेट में आने से पैदल जा रहे एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना दोपहर करीब 3 बजे ब्राउन रोड पर हुई। घायल की पहचान राजेश कपूर (61) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राजेश कपूर अपने घर से दुकान पर सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर पड़ी चाइना डोर उनके पैर में उलझ गई, लेकिन उन्हें इसका तुरंत अहसास नहीं हुआ। कुछ कदम आगे बढ़ने पर जब पैर में तेज खिंचाव महसूस हुआ तो उन्होंने देखा कि डोर पैर में बुरी तरह फंसी हुई है। पैर निकालने की कोशिश करते ही चाइना डोर ने उनके पैर की दो नसें काट दीं, जिससे पैर से लगातार खून बहने लगा। अमरपुरा पुली के नजदीक सड़क पर पैदल जा रहे 14 वर्षीय बच्चे का पैर चाइना डोर से कट गया। ज्यादा खून बहने से बच्चा मौके पर ही बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना शाम करीब 6 बजे अमरपुरा पुली रोड पर हुई। घायल वासू (14) निवासी सांसी मोहल्ला, अमरपुरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वासू पुली से पैदल गुजर रहा था, तभी अचानक सड़क पर पड़ी डोर उसके पैर में फंस गई और आगे बढ़ते ही डोर ने उसके पैर को बुरी तरह काट दिया। कुछ ही पलों में बच्चे का काफी खून बहने लगा और कमजोरी के चलते वह वहीं बेसुध होकर गिर पड़ा। वहां से गुजर रहे करनदीप सिंह निवासी खुड़ मोहल्ला ने खून से लथपथ बच्चे को सिविल अस्पताल पहुंचाया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 4:00 am

आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण और व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए : चैंबर

झारखंड चैंबर के लॉ एंड ऑर्डर उप समिति की बैठक मंगलवार को चैंबर भवन में आयोजित की गई। इसमें राज्य में कानून-व्यवस्था, व्यापारियों की सुरक्षा, पुलिस गश्ती व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और प्रशासनिक समन्वय जैसे विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में रामगढ़ जिले के भुरकुंडा क्षेत्र स्थित ज्वेलर्स दुकान में दिसंबर माह में घटित अपराध को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया। चैंबर ने पीड़ित व्यवसायी द्वारा भुरकुंडा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक रामगढ़ और झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर त्वरित जांच, अपराधियों की गिरफ्तारी और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण और व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी पर बल दिया। सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि थाना स्तर पर मासिक बैठकों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और पुलिस-व्यवसायी समन्वय से समस्याओं का समाधान बेहतर तरीके से हो रहा है। बैठक में पुलिस व्यवसायी समन्वय समिति की अगली बैठक भी जल्द आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

दैनिक भास्कर 14 Jan 2026 4:00 am

देश के लिए फायदेमंद है चाइल्ड केयर में निवेश करना

न्यूयार्क में मेयर का चुनाव जीतने वाले जोहरान ममदानी की जीत का एक बड़ा कारण शहर के सभी बच्चों के लिए राज्य प्रायोजित चाइल्ड केयर की गारंटी देना था।

देशबन्धु 10 Jan 2026 2:30 am

भारतीय रिजर्व बैंक को विदेशी मुद्रा भंडार की रक्षा करनी चाहिए

भारत के लिए अपनी मेहनत से कमाए गए विदेशी मुद्रा भंडार को रुपये के विनिमय मूल्य को अस्थायी रूप से बचाने के लिए खर्च करना समझदारी नहीं है

देशबन्धु 2 Jan 2026 4:20 am

मुक्त व्यापार के लिए खतरा बन गए हैं ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को रूस, वेनेजुएला और कई अन्य देशों से समस्याएं हो सकती हैं और उन देशों से निपटने के लिए अमेरिकी व्यापार और राजनयिक नीतियों पर फैसला करने का उन्हें पूरा अधिकार है

देशबन्धु 24 Dec 2025 3:02 am

अजमेर से पहले ही मिल गई थी ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार की अनुमति?

ऐसी मान्यता है कि अजमेर शहर के केन्द्र में नया बाजार के पास स्थित अकबर के किले से ही सम्राट जहांगीर ने दस जनवरी या दस अप्रैल 1916 ईस्वी को इंग्लेंड के राजा जॉर्ज पंचम के दूत सर टामस रो को ईस्ट इंडिया कंपनी को हिंदुस्तान में व्यापार करने की अनुमति दी थी। टामस रो ... Read more

अजमेरनामा 22 Dec 2025 4:44 am

अमेरिकी अधिकारियों के दिल्ली दौरे से आया व्यापार समझौता वार्ता में निर्णायक मोड़

अमेरिका को भारत के शिपमेंट मुख्य रूप से खुशबूदार बासमती किस्म के होते हैं, जो खास उपभोक्ता वर्ग और ऐसे बाजार की जरूरतों को पूरा करते हैं।

देशबन्धु 12 Dec 2025 2:20 am

भारत के बढ़ते विदेशी कर्ज के पीछे बढ़ता व्यापार घाटा

सरकार भले ही इससे सहमत न हो, लेकिन भारत का लगातार व्यापार घाटा देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रहा है, जबकि विकास दर शानदार है

देशबन्धु 1 Dec 2025 4:40 am

व्यापार समझौते की शर्त के रूप ट्रंप चाहते हैं भारत रूसी तेल आयात में कमी लाए

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक परेशानियां बढ़ती जा रही हैं क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 5 और 6 दिसंबर को प्रस्तावित भारत यात्रा के दिन नज़दीक आ रहे हैं

देशबन्धु 20 Oct 2025 6:19 am

यह महंगाई नहीं, नग्न बाजारवाद का बेशर्म परीक्षण है!

जब आपूर्ति कम होती है तो बाजार में चीजें दिखाई नहीं पड़ती हैं और उनकी कालाबाजारी होती है

देशबन्धु 15 Oct 2025 3:35 am

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

'एक रात के 5 लाख' क्या इस महंगाई की वजह बने हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

राजस्थान अपने खूबसूरत किलों और महलों के लिए विश्वभर में जाना जाता है। कला और संस्कृति के इस अनूठे संगम, शाही ठाठ बाठ समेत राजपुताना वास्तुकला का आनंद उठाने दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक यहां आते हैं..........

मनोरंजन नामा 20 Jun 2024 10:00 pm

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm