Himachal Pradesh: तीन दिन तक मालिक के शव का पहरा देता रहा पालतू कुत्ता, चार फुट बर्फ में वफादारी की मिसाल

कई दिनों की मशक्कत के बाद, सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से राहत दल एक दुर्गम स्थान तक पहुंचा। वहां जो दृश्य सामने आया, उसने हर किसी को भीतर तक झकझोर दिया। चार फुट मोटी बर्फ की चादर के नीचे 14 वर्षीय किशोर पीयूष, पुत्र विक्रमजीत, निवासी गांव घरेड का शव दबा हुआ था।

देशबन्धु 27 Jan 2026 2:46 am