रायपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिक्योरिटी फोर्स के जवानों के सामने एक युवक बांसुरी बजाता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 4.5 करोड़ बार देखा गया है। 46 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है । 60 हजार से ज्यादा लोगों ने देशभक्ति की भावना वाले कमेंट भेजे हैं । दैनिक भास्कर टीम ने जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो दिलचस्प इनसाइड स्टोरी सामने आई। बांसुरी बजा रहा शख्स राजस्थान के जयपुर का कलाकार महबूब खान है। कलाकारों की टीम हाल ही में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आई थी। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान यह वाक्या हुआ। कलाकार ने सिक्योरिटी फोर्स के जवान को बांसुरी बजाकर सुनाई, फिल्म केसरी का तेरी मिट्टी.. सॉन्ग बांसुरी पर प्ले किया। जयपुरी ब्रदर्स नाम की ये आर्टिस्ट टीम रायपुर आई थी। ग्रुप के मेंबर शाहरुख जयपुरी ने दैनिक भास्कर को बताया- 20 अप्रैल को रायपुर के रिसॉर्ट में कॉरपोरेट इवेंट में हम सभी ने परफॉर्मेंस दी। अगले दिन 21 अप्रैल की शाम हमारी फ्लाइट थी। सिक्योरिटी चेक के दौरान CISF के जवानों ने हमारे इंस्ट्रूमेंट के बॉक्स चेक किया। सिक्योरिटी चेक के दौरान जवानों बड़े-बड़े बॉक्स को देखकर कहा- इसमें क्या है खोलकर दिखाइए। शाहरुख बताते हैं कि जब हमने दिखाया तो उसमें ढेर सारी बांसुरी थी यह देखकर जवान थोड़ा चौके और बोले इतनी सारी बांसुरी ? उनकी उत्सुकता को देखते हुए हमने कहा कि हम आपको बजाकर सुनते हैं। ये भगवान कृष्ण का साज है, हम इसे पूरा सम्मान देते हैं। शाहरुख ने कहा- ये देखकर जवानों ने भी हामी भरी और हमने देशभक्ति गीत उन्हें सुनाया । यह देखकर एयरपोर्ट पर मौजूद पैसेंजर्स भी वहां इकट्ठा हो गए। ताली बजाकर हमारा उत्साह बढ़ाया गया । रायपुर एयरपोर्ट की यादगार के तौर पर हमने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसे करोड़ों लोगों ने पसंद किया है।
सुभाष नगर लौड़ी तिराहा इलाके में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ज़हर खा लिया। बताया जा रहा है कि महिला पति की मौत से बेहद आहत थी और लंबे समय से मानसिक तनाव में जी रही थी। गनीमत रही कि पड़ोसियों की सतर्कता से पुलिस समय पर मौके पर पहुंच गई और तीनों की जान बच गई। 32 वर्षीय वंदना प्रजापति अपनी 12 साल की बेटी अंशिका और 8 साल के बेटे अंश के साथ किराए के मकान में रह रही थीं। कुछ समय से वह मायके में थीं और हाल ही में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़े काम के लिए महोबा आई थीं। उन्होंने एक रात किराए के मकान में रुकने की बात कही थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेंगी। पांच मार्च को सड़क हादसे में हुई थी पति की मौत वंदना के पति मनोज प्रजापति की मौत 5 मार्च को चरखारी क्षेत्र के महाराजपुर कुम्हारन डेरा में सड़क हादसे में हो गई थी। इस हादसे के बाद से वंदना बुरी तरह टूट गई थीं। ऊपर से ससुराल पक्ष का साथ छोड़ देना उनकी मानसिक स्थिति को और खराब कर गया। वे बच्चों के साथ अकेली जिंदगी जीने को मजबूर थीं। सुसाइड नोट में लिखा- अकेलापन और चिंता से थी परेशान घटना के बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें वंदना ने लिखा कि पति की मौत के बाद वह अंदर से टूट गई हैं। बच्चे भी पिता को बहुत याद करते हैं। अकेलापन, उपेक्षा और भविष्य की चिंता ने उन्हें इस आत्मघाती कदम के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस जांच में जुटी, तीनों की हालत स्थिर सूचना मिलते ही एएसपी वंदना सिंह मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि महिला अवसाद की शिकार थी। फिलहाल तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
भीषण गर्मी में जैसलमेर जिले में फैलने वाले कर्रा रोग के कारणों की जांच के लिए जयपुर से आई पशुपालन विभाग के विशेषज्ञों की टीमों ने जिले के अलग-अलग गांवों में पहुंचकर बीमार गाय के ब्लड व यहां के पानी, मिट्टी एवं चारे के सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों की जांच जयपुर स्थित पशुपालन विभाग की लैब में की जाएगी। जिले में गायों में फैल रहे कर्रा रोग को लेकर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने संज्ञान लिया। पशुपालन मंत्री के निर्देशों के बाद जयपुर से जांच के लिए टीमें जैसलमेर पहुंची। रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। टीम ने 20 गांवों का दौरा किया जयपुर से आए पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. एसके जिरवाल, डॉ. संदीप शर्मा व डॉ. विकास गालव ने रिदवा, भागू का गांव, आकल, बडोड़ा गांव, सोनू, मोकला, पारेवर सहित 20 गांवों का दौरा किया। उन्होंने इन सभी गांवों से पानी, ब्लड, चारा व मिट्टी के सैंपल लिए। पशु चिकित्सकों का कहना है कि चारे में फासफोरस तत्व की कमी तथा दुधारु गायों में दुग्ध उत्पादन के कारण उसके शरीर में फासफोरस तथा अन्य पोषक तत्वों की कमी थी। शव दफनाने से बिमारी का फैलाव हुआ कम कर्रा रोग के प्रभावी रोकथाम को लेकर जयपुर से लेकर जैसलमेर तक अधिकारियों की ओर से प्रयास किए जा रहे है। वहीं कलेक्टर व जिला परिषद सीईओ की ओर से ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि मृत गायों के शवों का वैज्ञानिक विधि से गड्ढा खोदकर शव का निस्तारण किया जाए। वैज्ञानिक विधि से शवों का निस्तारण होने पर गायों की मौतों में भी कमी आई है। विभाग का दावा है कि पिछले 9 दिन में सिर्फ 3 गायों की मौतें हुई है। सरकारी रिकॉर्ड में अब तक 190 गोवंश कर्रा रोग की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं। लिक्विड एक्टिवेटेड चारकोल पिलाएं- पशुपालन विभाग डॉ उमेश वरगंटिवार, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग का कहना है - पशुपालन मंत्री के निदेशों पर जयपुर से टीमें आई थी। टीमों द्वारा प्रभावित इलाकों में गाय के ब्लड, मिट्टी, पानी व चारे के सैंपल लिए गए हैं। अब इनमें पोषक तत्वों की जांच की जाएगी। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। मौतों में कमी आई है। उनका कहना है कि मृत पशुओं के शवों का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से गड्ढा खोद कर दफना कर करें। इससे यह बीमारी दूसरे पशुओं में नहीं फैलेगी। कर्रा रोग के प्राथमिक लक्षण पाए जाने पर तुरंत ही लिक्विड एक्टिवेटेड चारकोल 200 से 300 एमएल प्रतिदिन 3 दिन तक पिलाएं। इससे पीड़ित गाय की मौत की संभावना कम हो जाएगी और बचने की संभावना ज्यादा रहेगी। कर्रा रोग से बचाव के लिए पशु चिकित्सालय एवं पशु चिकित्सा उप केंद्र में उपलब्ध मिनरल मिक्सर पाउडर को ले जाकर दुधारु पशु को प्रतिदिन 50 ग्राम पाउडर व नमक दाने के साथ नियमित रुप से खिलाएं।
सिद्धार्थनगर के पथरा बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग समेत दो सगी बहनें कपड़ा सिलाने के लिए घर से निकली थीं। रास्ते में कार सवार दो युवकों ने उन्हें जबरन कार में बैठा लिया। लड़कियों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने कार का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। आरोपी बनकटा बांध की तरफ भागने का प्रयास कर रहे थे। वहां कार का पहिया फंस गया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेर लिया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और बहनों को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलने पर डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह भी थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पथरा थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय ने बताया कि पीड़िताओं के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी हिरासत में हैं और मामले की जांच की जा रही है।
संतकबीरनगर में मंगलवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव हुआ। गोरखपुर रेलवे में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात संदीप कुमार मीना को जिले का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। वर्तमान एसपी सत्यजीत गुप्ता का स्थानांतरण कानपुर डीसीपी के रूप में किया गया है। सत्यजीत गुप्ता 17 जनवरी 2023 से जनपद में तैनात थे और उन्होंने 27 महीने तक जिले की कमान संभाली। उनकी पहचान जिले में एक ईमानदार पुलिस कप्तान के रूप में रही। नए पुलिस कप्तान संदीप कुमार मीना राजस्थान के दौसा जिले के निवासी हैं। उन्होंने 2017 में यूपीएससी परीक्षा में 852वीं रैंक हासिल की थी। उनके पिता जितेंद्र कुमार मीना किसान हैं और माता मीरा गृहिणी हैं। परिवार में उनकी तीन छोटी बहनें भी हैं।
उदयपुर के मावली क्षेत्र के डबोक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का उदयपुर के जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर लू प्रबंधन के पर्याप्त संसाधन नहीं मिले और अस्पताल के अंदर पुलिस का मालखाना था जिसे खाली करने को कहा। असल में डबोक चौराहा से गांव में जाने वाले रास्ते पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन है। यह वहीं भवन है जहां पर पहले पुलिस थाना संचालित था और अभी पुलिस थाना मुख्य हाइवे पर भटेवर रोड की तरफ है। सोमवार शाम करीब 7 बजे कलेक्टर डबोक सीएचसी पहुंचे। उन्होंने वहां पर ओपीडी, आईपीडी, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा स्टाफ की उपस्थिति एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। साथ ही वार्डों का भ्रमण कर भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम जानी तथा अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में लू प्रबंधन की तैयारियों के बारे में जाना और पूछा तो वहां पर आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में नहीं होने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस दौर में मरीजों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक संसाधन समय पर उपलब्ध कराए जाएं। इस दौरान कलेक्टर की नजर अस्पताल परिसर में थाने के मालखाने पर नजर पड़ी तो पूछा यह यहां कैसे तब बताया गया कि पूर्व में यह भवन पुलिस थाने का ही था। कलेक्टर मेहता ने डबोक पुलिस थाने के सीआई हुकुम सिंह को निर्देशित किया कि शीघ्र ही मालखाने को खाली किया जाए ताकि अस्पताल की सेवाओं में कोई बाधा न आए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य, सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रिंस सेन आदि मौजूद रहे।
UP बोर्ड (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) प्रयागराज की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा संपन्न हुई और इसके रिजल्ट भी घोषित हाे चुके हैं। UP बोर्ड को उन शिक्षकों की तलाश है जिनकी ड्यूटी कापियों के मूल्यांकन में लगाई गई थी लेकिन वह एक भी दिन कापी जांचने नहीं गए थे। ऐसे करीब 35,000 से ज्यादा शिक्षक हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सभी जनपद के DIOS से इन सभी शिक्षकों के रिकार्ड मांगे हैं। दरअसल, इसमें ज्यादा शिक्षकों ने परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी तो की थी लेकिन जब मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ तो यह गायब हो गए। ऐसे में बोर्ड को यह संदेह है कि कहीं यह फर्जी शिक्षक तो नहीं हैं। क्योंकि जब एग्जाम चल रहा था तो कई जगहों पर कक्ष निरीक्षक भी फर्जी पकड़े गए थे और उन्हें जेल भी भेजा गया था। यदि इस जांच में भी फर्जी शिक्षक मिलते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी है। मूल्यांकन के लिए 1.48 लाख परीक्षकों की थी ड्यूटी 19 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रदेश के 261 केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की कापियों का मूल्यांकन कार्य चला था। इसके पहले 12 मार्च से परीक्षाएं शुरू हुई थी। कापियां जांचने के लिए 1.48 लाख से ज्यादा परीक्षक नियुक्त किए गए थे। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने एग्जाम और मूल्यांकन कार्य होने के बाद जब डेटा निलवाया तो पता चला कि 35,000 के लगभग ऐसे शिक्षक हैं जो एक भी दिन कापी जांचने नहीं पहुंचे थे। अब प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से इन अनुपस्थित परीक्षकों से जुड़े शिक्षकों के अभिलेख मांगे हैं।
मध्यप्रदेश में कलेक्टर-एसपी स्तर के अधिकारी 10 लाख रुपए से अधिक कीमत वाली गाड़ियों में सफर नहीं कर सकेंगे। कमिश्नर भी 12 लाख रुपए तक की पेट्रोल-डीजल और सीएनजी कारों का ही यूज करेंगे। दरअसल, वित्त विभाग ने नए वाहनों की खरीदी और वाहन बदलने को लेकर गाइडलाइन जारी की है। जिसमें अधिकारियों के वेतनमान के आधार पर गाड़ियों की अधिकतम कीमत का निर्धारण किया है। गाइडलाइन के मुताबिक उपसचिव और अपर सचिव स्तर के आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारी अब तय सीमा से अधिक कीमत के वाहन का उपयोग नहीं कर सकेंगे। विभाग ने अखिल भारतीय सेवा के इन अफसरों का सातवें वेतन मान के आधार पर वेतन मैट्रिक्स तय कर गाड़ियों की कीमतें तय की हैं। ऐसे में इन अधिकारियों द्वारा उपयोग की जा रही लग्जरी गाड़ियों के उपयोग पर बैन की स्थिति बन सकती है। वाहन खरीदना है तो प्रस्ताव भेजेंवित्त विभाग ने नए वाहनों की खरीदी और वाहन बदलने को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं। वाहन की कमी होने पर विभाग उपलब्ध बजट का उल्लेख करते हुए वित्त विभाग को जानकारी देंगे। पहले से उपलब्ध वाहन की निर्धारित अवधि पूरी होने के आधार पर वित्त विभाग परमिशन देगा। वित्त विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों, कलेक्टरों, संभागीय आयुक्तों को इस संबंध में जारी निर्देश का पालन करने को कहा है। IAS-IPS, आईएफएस के लिए स्लैब तय आमतौर पर अखिल भारतीय सेवा में उप सचिव (सातवें वेतन मान के अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल 12) या अपर सचिव (वेतन मैट्रिक्स लेवल-13) स्तर के जिला कलेक्टर के लिए भी गाड़ी की कीमत तय की गई है। उपसचिव वेतनमान वाले आईएएस को 7 लाख तक पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और 10 लाख तक ईवी की पात्रता होगी। अपर सचिव वेतनमान वाले आईएएस अफसर दस लाख रुपए कीमत वाले पेट्रोल, डीजल, सीएनजी या हाइब्रिड वाहन का उपयोग कर सकेंगे। इलेक्ट्रिक वाहन में यह लिमिट 15 लाख होगी। मैट्रिक्स लेवल की यही स्थिति पुलिस महकमे में एसपी, डीआईजी स्तर और वन महकमे में डीएफओ, एसीएफ स्तर के अधिकारियों पर लागू होगी। कमिश्नर के लिए यह व्यवस्था गाइडलाइन के मुताबिक अपर सचिव स्तर के अधिकारी (सातवें वेतनमान में मैट्रिक्स लेवल 13) दस लाख तक के पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वाहन तथा 15 लाख तक के ईवी उपयोग कर सकते हैं। वहीं, सचिव स्तर के (सातवें वेतन मान में मैट्रिक्स लेवल 14 ) वाले अधिकारी 12 लाख तक की पेट्रोल, डीजल, सीएनजी या हाइब्रिड गाड़ी और 18 लाख तक की ईवी का उपयोग कर सकेंगे। आईपीएस, आईएफएस में भी यही वेतन मैट्रिक्स लागू होगा। सचिव, PS, ACS, CS को एक ही कीमत वाली गाड़ी जारी निर्देशों के मुताबिक अखिल भारतीय सेवा के सातवें वेतन मान के मैट्रिक्स लेवल 14 या उससे अधिक लेवल के आईएएस अफसर 12 लाख तक की गाड़ी और 18 लाख तक की ईवी उपयोग कर सकेंगे। यानी सचिव, प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव और मुख्य सचिव एक ही कीमत वाले वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। आईपीएस, आईएफएस में भी यही वेतन मैट्रिक्स लागू होगा। क्लास 2 और 3 अफसरों के लिए एक जैसी गाड़ियां क्लास 2 और 3 कैटेगरी के अफसरों के लिए पेट्रोल, डीजल, सीएनडी, हाइब्रिड वाहनों की कीमत 7 लाख रुपए तय की गई है। ईवी के मामले में यह 10 लाख तक हो सकती है। अखिल भारतीय सेवा में इस कैटेगरी में मैट्रिक्स लेवल 10, 11 और 12 के अधिकारी शामिल होंगे। इसी तरह क्लास 3 अफसरों में सातवें वेतनमान मैट्रिक्स लेवल 9 और 10 वाले अफसर इतनी कीमत वाले वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। जानिए, कहां-कौन सी गाड़ी करते हैं यूज
मध्य प्रदेश के जनजाति कार्य मंत्री डॉ विजय शाह ने सोमवार शाम मंडला के पॉलिटेक्निक कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने कॉलेज की छात्राओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। डॉ शाह ने बताया कि 2006 में उनके कार्यकाल के दौरान यह कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापित किया गया था। उन्होंने कॉलेज की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। मंत्री ने बंद पड़ी मैकेनिकल और नई सिविल ब्रांच को शुरू करने के लिए विभागीय मंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जबलपुर में होने वाली 10 हजार विद्यार्थियों की महापंचायत की जानकारी दी। इस महापंचायत में मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ी योजनाओं की घोषणा करेंगे। मंत्री ने कहा कि मोहन सरकार जनजाति के बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ शाह ने अधिकारियों को छात्राओं से अलग से मिलकर उनकी समस्याएं सुनने के निर्देश दिए। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल, एसी ट्राइबल वंदना गुप्ता, रंजीत गुप्ता, विष्णु सिंगोर सहित कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा। छात्राओं ने मंत्री के साथ हुई चर्चा पर संतोष व्यक्त किया।
कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का अब नया पता होगा। 8 मई से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसीएम बिल्डिंग में रजिस्ट्री कार्यालय होगा। जमीन, दुकान, मकान, फ्लैट की रजिस्ट्रियां होंगी। निर्माण कार्य के कारण निबंधन कार्यालय को वैकल्पिक भवन आवंटित कर दिए गए हैं। अधिवक्ताओं के विरोध के कारण फूलबाग में निबंधन कार्यालय अस्थायी रूप से संचालित करने का फैसला स्थगित कर दिया गया है। रजिस्ट्री कार्यालय का होगा रेनोवेशन एडीएम सिटी डा. राजेश कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न स्थानों पर खाली भवन निबंधन कार्यालय के लिए निर्माण कार्य होने तक वैकल्पिक रूप से आवंटित कर दिए हैं। माना जा रहा है कि निर्माण कार्य पूरा होने में तीन माह लग सकते हैं। इसलिए अस्थायी रूप से ये व्यवस्था की गई है। 43 लाख रुपए से होंगे निर्माण कार्य अभी रजिस्ट्री कराने के लिए आने वाले लोगों को अपना नंबर आने की प्रतीक्षा में टिन शेड के नीचे खड़ा रहना होता है। इस पर टिनशेड के स्थान पर दो मंजिला हाल में प्रतीक्षालय बनवाने को 43.06 लाख रुपए मंजूर किए गए थे। अब दो मंजिला हाल, उसके ऊपर टिन शेड डलवाकर रिकार्ड रखा जाएगा। एआईजी स्टांप श्याम सिंह बिसेन ने बताया कि आठ मई से वैकल्पिक रूप से आवंटित भवनों में निबंधन का कार्य होगा। यह काम निर्माण कार्य पूरा होने तक आवंटित भवनों में होगा। यहां होंगे ये कार्यालय -उप निबंधक फर्स्ट-पुराना मीटिंग हाल उप संचालक चकबंदी कार्यालय के निकट-उप निबंधक सेकेंड-पुराना मीटिंग हाल उप संचालक चकबंदी कार्यालय के निकट-उप निबंधक थर्ड-नवीन भवन एसीएम बिल्डिंग भूतल पर स्थित एसडीएमए कार्यालय-उप निबंधक फोर्थ-नवीन भवन एसीएम बिल्डिंग द्वितीय तल पर स्थित अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट 6 कार्यालय में-एआइजी और डीआइजी निबंधन कार्यालय-पुराने निर्वाचन कार्यालय में जिला प्रोबेशन अधिकारी हॉल में
लखनऊ में क्रेडिट-कार्ड के यूजर चार्ज के नाम पर ठगी:वाट्सएप पर लिंक भेज कर ली डिटेल, FIR
लखनऊ में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड के यूजर चार्ज को माफ कराने के नाम पर एक युवक से हजारों रुपए ठग लिए।युवक का आरोप है कि ठग ने बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली थी। पारा थाना पुलिस खाता और मोबाइल नंबर के आधार पर ठग के विषय में जानकारी जुटा रही है। कस्टमर केयर से बात करने के बाद आया फोनकाकोरी फतेहगंज खुशहाल निवासी शुभम गप्ता के मुताबिक उनके क्रेडिट कार्ड का यूजर चार्ज 588 रुपए कट गए। इसके लिए कस्टमर केयर पर फोन किया।फोन करने पर कहा गया कि 24 घंटे में आपका पैसा वापस आ जाएगा। फोन काटने के एक घंटे बाद फिर कस्टमर केयर से फोन आया। उसने कहा कि आपने एक घंटे पहले आपने फोन किया था। आपके पैसे 24 घंटे में वापस आ जाएगे, लेकिन आपके खाते 42999 रुपए होल्ड किए जा रहे है।यह पूरे पैसे अगले 24 घंटे में आ जाएंगे। पैसे वापस न आने पर दोबारा उसी नंबर पर फोन किया। फोन उठाने वाले युवक ने कहा कि आपके पैसे वापस नहीं हो पा रहे हैं। आपको SBI ऐप्प का लिंक वाट्सएप पर भेज रहा हूं, उसको अपडेट कर दें। लिंक में डिटेल अपडेट करते ही पांच हजार और 32 सौ रुपए फिर कट गए। ठगी का एहसास होने पर साइबर सेल और थाने पर शिकायत की।
पंजाब सरकार की ओर से भाखड़ा के गेट पर गैरकानूनी तरीके से ताला जड़ पानी रोकने के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी मंगलवार को फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन करेगी। इनेलो की महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला के नेतृत्व में कार्यकर्ता जाट धर्मशाला में एकत्रित होंगे। यहां से सुबह 11 बजे के बाद लघु सचिवालय तक पैदल रोष मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद डीसी मनदीप कौर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। मटके लेकर शामिल होंगी महिला कार्यकर्ता इनेलो की महिला कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में मटके लेकर शामिल होंगी। लघु सचिवालय के बाहर मटके फोड़कर प्रदर्शन किया जाएगा। इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता ने बताया कि इस प्रदर्शन में जिलेभर से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
सतना में बसपा नेता शुभम साहू (26) की रविवार रात को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। करीब 15 बदमाशों ने पहले लाठी-डंडे से पीटा, फिर पत्थर मारे। शुभम ने दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली थी। पुलिस ने इस मामले में सोमवार शाम तक 3 आरोपियों पंकज गौतम, रजनीश गौतम और विपिन गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी एक ही परिवार के हैं। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। बसपा नेता की यूं सरेराह पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मर्डर के पीछे की वजह जानने दैनिक भास्कर ने पुलिस, परिजन के साथ आरोपियों द्वारा बताई गई स्टोरी को भी जानने की कोशिश की। पढ़िए रिपोर्ट... पहले देखिए घटना की दो तस्वीरें... अब जानिए पूरा घटनाक्रम... 3 घंटे पहले भी कर किया था गालीगलौजदैनिक भास्कर टीम ने पुलिस, सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों से पूछताछ कर स्टोरी को समझा तो पूरा मामला रंजिश का निकलकर सामने आया। बसपा नेता शुभम साहू का महदेवा के गौतम टोला में कई लोगों से विवाद था। वह जब भी इस टोला में आया, किसी ना किसी से विवाद हो ही गया। रविवार रात भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन विवाद हत्याकांड में तब्दील हो जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। इस हत्याकांड को लेकर मोहल्ले वाले कैमरे के सामने ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन कैमरे के पीछे कुछ कहानी जरूर सुनाई। रात के करीब साढ़े 8 बज रहे थे, तभी एक काली स्कॉर्पियो महदेवा के गौतम टोला पहुंची। गाड़ी में शुभम और उसके पास 5 साथी सवार थे। स्कॉर्पियो के रुकते ही कांच नीचे उतरा और गाड़ी में बैठे-बैठे ही शुभम ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। कुछ देर गाली देने के बाद गाड़ी वहां से रवाना हो गई। रात के करीब साढ़े 11 बज रहे थे। अचानक से तीन बाइक फिर से गौतम टोला में आकर रुकीं। तीनों बाइक पर दो-दो लोग सवार थे, इनमें शुभम भी शामिल था। मोहल्ले का पंकज गौतम, जो कि पंजाब में रहकर ड्राइवरी करता है, वह हैंडपंप पर अपनी बाइक धो रहा था। शुभम बाइक से नीचे उतरा और सीधे पंकज के पास पहुंचा। यहां उसे अपशब्द कहे और फिर थप्पड़ जड़ दिया। शुभम और साथियों को दौड़ाया और पीटाचांटा पड़ते ही पंकज चिल्लाने लगा। उसके चीखने की आवाज सुनकर एक-एक कर लोग बाहर निकल आए। जैसे ही उन्हें पता चला कि शुभम ने पंकज को चांटा मारा है। उन्होंने लाठी-डंडा उठाया और शुभम के साथ ही उसके साथियों की ओर दौड़े। बाकी दोस्त तो लोगों की पहुंच से दूर निकल गए, लेकिन शुभम भागते हुए कुएं के पास गिर गया। वहीं, लोगों ने कैलाश को भी पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई की। शुभम को तो लोगों ने बेदम होने तक उसे पीटा। कुछ ने पत्थर से भी वार किया। काफी देर तक पीटने के बाद लोग शुभम को लहूलुहान हालत में छोड़ कर घर चले गए। दोस्तों की सूचना पर शुभम के परिजन स्कॉर्पियो लेकर गौतम टोला पहुंचे और बगल वाली गली में बमुश्किल 300 मीटर दूर पड़े शुभम और उसके दोस्त कैलाश यादव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। रात 1.30 बजे प्राथमिक उपचार के बाद शुभम को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया। रीवा के पहले ही रास्ते में शुभम ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायल कैलाश यादव के बयान दर्ज कर 3 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने तीनों आरोपी पंकज गौतम, विपिन गौतम और रजनीश गौतम को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। अन्य लोगों को भी आरोपी बनाने की मांगसोमवार को संजय गांधी अस्पताल रीवा में शुभम का पोस्टमॉर्टम हो रहा था, उधर सतना में उसके पिता महेश उर्फ पप्पू साहू पकड़े गए 3 आरोपियों के अलावा घटनास्थल के फुटेज के आधार पर गौतम टोला के अन्य दर्जनभर लोगों को भी आरोपी बनाने की मांग करते हुए लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। गिरफ्तारी की मांग करते हुए वे एसपी ऑफिस भी पहुंचे। मौके पर सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह, रामपुर बघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी ने उन्हें करीब 1 घंटे तक समझाइश दी। दोपहर 3 बजे बाद एम्बुलेंस से शुभम का शव एसपी ऑफिस पहुंचा तो समर्थक फिर से आक्रोशित हो गए। हालात को काबू करने के लिए कोलगवां, सिटी कोतवाली, कोटर टीआई समेत पुलिस लाइन का बल मौके पर पहुंचा। करीब दो घंटे तक चली बातचीत के बाद यह तय हुआ कि मृतक के परिजनों की तरफ से एक आवेदन दिया जाए, जिसमें वे अन्य आरोपियों के नाम लिखकर कर दें। जांच के बाद उन भी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजन और समर्थक शव लेकर महदेवा रवाना हो गए। गौतम टोला से शुभम की पुरानी रंजिश थी लोगों ने बताया कि शुभम साहू की महदेवा के गौतम टोला वालों से लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। सतना में यदि शुभम रहता था तो वह गौतम टोला जाकर जरूर गाली-गलौज करता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि गौतम टोला की एक लड़की जो शहर के एक मोहल्ले में ब्याही है, उसके घर के बाहर खड़े होकर एक बार शुभम ने रात में काफी गालियां दी थीं। इतना ही नहीं उसने 2023 में गौतम टोला में गोली भी चलाई थी। उसकी गौतम टोला से रंजिश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के तीन थानों में उसके खिलाफ दर्ज कुल 11 मामलों में से अकेले 7 मामले सिविल लाइन थाना में दर्ज है। इसी थाने की जद में महदेवा का गौतम टोला आता है। सिविल लाइन के अलावा शुभम साहू के खिलाफ सिटी कोतवाली और कोलगवां थाने में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, जमीनी विवाद जैसे मामले हैं। पिता का निगम अध्यक्ष पर हत्या की साजिश का आरोपबीएसपी नेता की हत्या के मामले में मृतक के पिता महेश साहू ने नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन और उनके भाई उमेश चतुर्वेदी लालन पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। शुभम के पिता ने अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही। महेश साहू ने कहा कि हत्या करने वाले निगम अध्यक्ष पालन के बुआ के लड़के दिनेश गौतम को पुलिस ने अभी तक दिनेश को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे अन्य 13 लोग भी गिरफ्तार होना चाहिए। यह भी पढ़िए... बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या, दो दिन पहले छोड़ी थी कांग्रेस सतना में एक बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। करीब 15 अज्ञात बदमाश शुभम साहू (26) पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। बदमाशों ने उसे पत्थर भी मारे। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। शुभम ने दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली थी। पूरी खबर पढ़िए...
अजमेर के अलवर गेट थाना इलाके में एक युवक ने ऑटो पार्ट्स कारोबारी पर बंधक बनाकर मारपीट करने और सिर के बाल काटने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी वंदिता राणा को शिकायत पत्र दिया है। दूसरी ओर कारोबारी ने नौकर के खिलाफ अलवर गेट थाने में लाखों का माल गबन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। अलवर गेट थाना पुलिस ने दोनों शिकायतों पर परस्पर मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार शिकायत में आदर्शनगर निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि वह ऑटो पार्ट्स कारोबारी के यहां काम करता था। कारोबारी उसके बैंक खाते का दुरुपयोग करना चाहता था। उसे शक है कि कारोबारी अवैध धनराशि का लेनदेन उसके खाते से करने वाला था। इसलिए उसने कारोबारी को बैंक खाता उपयोग करने की इजाजत नहीं दी थी। इस रंजिश के चलते कारोबारी और उसके बेटे ने शुक्रवार को उसे बंधक बनाकर मारपीट की। उसकी कार, सोने की चेन और मां के गहने भी छीन लिए। आरोपियों ने उसके सिर के बाल काट दिए। दूसरी ओर ऑटो पार्टस कारोबारी बंटी की ओर से शिकायत में कहा गया है कि कर्मचारी राकेश ने उसकी फर्म का लाखों रुपए का माल चोरी कर बेच दिया। इस मामले में उसने राकेश से पूछताछ की तो बदले में उसने यह झूठी शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी नरेन्द्र जाखड़ का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से परस्पर आरोप लगाते हुए शिकायत मिली है। मामले में जांच की जा रही है।
पटना के बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ में रूपा देवी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रूपा देवी गोसाईंमठ मोहल्ला में रहती थी। वह मूल रूप से नालंदा जिले के जगतपुर गांव की रहने वाली थी। परिजनों का आरोप है कि रूपा देवी की गला दबाकर हत्या की गई। उनका कहना है कि मौत के बाद परिवार के सभी लोग एक शादी समारोह में चले गए। परिजनों को मौत की सूचना तक नहीं दी गई। जब वो मौके पर पहुंचे तो शव बेड पर पड़ा मिला। कमरे में न तो रस्सी मिली और न ही फांसी लगाने का कोई निशान। मारपीट करता था पति परिजनों के अनुसार, रूपा का पति शराब का अवैध व्यापार करता था। वह कई वर्षों से पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। रूपा ने इसकी शिकायत अपने परिवार से की थी। परिवार ने समझा-बुझाकर साथ रहने की सलाह दी। कुछ दिन पहले भी पति ने उसे हत्या की धमकी दी थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। पति धनराज कुमार का कहना है कि वह घटना के समय घर के पास स्थित मंदिर में था। उसकी पत्नी से तीन दिनों से बातचीत नहीं हो रही थी। उसने घर में खाना भी नहीं खाया। पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद : पुलिस सब इंस्पेक्टर रविरंजन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। पति को हिरासत में लिया गया है। पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच तीन दिनों से विवाद चल रहा था। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
राणा सांगा पर विवादित बयान मामले में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ करणी सेना का विरोध थम नहीं रहा है। 27 अप्रैल को अलीगढ़-बुलंदशहर रोड पर उनके काफिले पर हमला किया। उनके काफिले में शामिल कारों पर टायर फेंके गए। सपा सांसद पर हुए हमले के विरोध में सपा प्रदेशभर में 1 मई को सड़कों पर उतरी। सरकार के खिलाफ अपनी अपनी आवाज बुलंद की। पार्टी उनके समर्थन में खड़ी नजर आई। वहीं करणी सेना लगातार रामजी लाल सुमन को सबक सिखाने की धमकी दे रही है। काफिले पर हमला, करणी सेना की धमकी का उन पर कितना असर है? सपा ने हमला करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदेश में प्रदर्शन किया, क्या इसका कुछ फायदा मिला? इन सवालों को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का क्या कहना है? इस संबंध में रामजीलाल सुमन ने दैनिक भास्कर से बात की। सवाल: हमले के बाद भी करणी सेना आपको लगातार धमकी दे रही है?रामजीलाल: ये कौन सी सेना है। मैं तो तीन सेना जानता हूं, थल सेना, वायु सेना और नौसेना। करणी सेना के जो रणबांकुरे हैं, उनसे कहिये चीन के बॉर्डर पर जाएं। चीन हमारे अरुणाचल प्रदेश को अपने देश के नक्शे में दिखाता है। वह हमारे हिस्से पर कब्जा कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से हमारे देश में आतंकवाद पनप रहा है। इनके शौर्य की आवश्यकता सीमा पर है। क्षत्रियों का यही काम है। सवाल: आप पर हमला न हो, इसके लिए कोई व्यक्तिगत इंतजाम किया है क्या? कोई प्रोग्राम कैंसिल किया हो?रामजीलाल: हमारा कोई इंतजाम नहीं है। दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार होगा, मैं डंके की चोट पर जाऊंगा। चाहे इसके परिणाम कुछ भी हों। किसी प्रोग्राम को स्थगित करने का सवाल ही नहीं है। ये प्रशासन को देखना है। जहां-जहां कमजोर वर्ग के लोग पिटेंगे, वहां पहुंचना हमारा धर्म है। समाजवादी पार्टी इसे अपना फर्ज समझती है। हमारा काम है कि हम उनके साथ खड़े हों और उनके अहसास कराएं कि हम उनके साथ हैं। सवाल: प्रदेशभर में आपके समर्थन में सपा ने प्रदर्शन किया, आपकी क्या प्रतिक्रया है?रामजीलाल: मैं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं। उनका आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने मामले की गंभीरता को समझा। जो हमला हमारे और हमारे परिवार के ऊपर हुआ था, उस सिलसिले में वे अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे थे। पूरी पार्टी मेरे साथ खड़ी है। पार्टी का एक-एक सिपाही मेरे साथ है। इसके लिए मैं पार्टी और कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं और उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। सवाल: सपा लंबे समय बाद सड़कों पर दिखाई दी, इस पर आपका क्या कहना है?रामजीलाल: सपा सड़कों अभी तो सड़कों पर आ रही है। 2027 में सपा सरकार बनाने वाली है। तब समाजवादी पार्टी की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी। PDA के पक्ष में माहौल बन रहा है। हिंदुस्तान में लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। पिछड़ों की अपेक्षा हो रही है। जातिगत जनगणना हमारे ही दबाव में हो रही है। उत्तर प्रदेश में दलितों को लग रहा है कि उनके दिल और मन की पार्टी कोई है तो वह समाजवादी पार्टी है। लोग हमसे तेजी से जुड़ रहे हैं।सवाल: जिन लोगों ने आपको गिरफ्तार किया था, वह अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं?रामजीलाल: ये पुलिस-प्रशासन को देखना होगा कि कैसे इन लोगों को अब तक नहीं पकड़ा गया है। बड़ी लचर व्यवस्था है। मैं समझता हूं, आरोपियों पर कार्रवाई न होना ये दर्शाता है कि प्रदेश में जंगलराज है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार कहते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बेहतर है। उनके इस कथन के लिए उच्चतम न्यायालय ने जो टिप्पणी की है, वही पर्याप्त है। सवाल: आपको लेकर करणी सेना के हौसले बुलंद हैं?रामजीलाल: करणी सेना ने सरकार की शह पर हमला किया। उत्तर प्रदेश सरकार का जो मिजाज है, उसी प्रकार से समाज की शक्तियों का संचालन हो रहा है। प्रदेश सरकार की शह पर ही ये सब हो रहा है। सवाल: अब आगे की क्या रणनीति है?रामजीलाल: मैं समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। पार्टी के फैसले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकारिणी, पार्टी का संसदीय बोर्ड करता है। इस मामले में भी जो निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा। रामजीलाल सुमन पर 27 अप्रैल को हुआ था हमलासपा सांसद रामजीलाल सुमन 27 अप्रैल को 20 गाड़ियों के काफिले के साथ आगरा से बुलंदशहर जा रहे थे। अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर क्षत्रिय समाज के कुछ युवा सड़क पर उतर आए। उन्होंने रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। काफिले पर युवकों ने टायर फेंके थे इस पर काफिले की गाड़ियां तेजी से भागने लगीं। इसके चलते करीब 500 मीटर आगे जाकर काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। अलीगढ़ के गभाना में हाईवे से पहले अचानक रामजीलाल सुमन के काफिले पर युवकों ने टायर फेंकने शुरू कर दिए थे। मामले में पांच लोग अरेस्ट हुए थे। जिन्हें कुछ घंटों में ही छोड़ दिया गया। सपा सांसद हाईकोर्ट पहुंचे, 28 मई को होगी सुनवाई हमले के बाद सपा सांसद हाईकोर्ट पहुंचे। रामजी लाल सुमन के एडवोकेट इमरान उल्लाह ने कोर्ट में तर्क दिया कि सांसद पर हमले हो रहे हैं। उनकी हत्या भी हो सकती है। जीभ काटने को एक करोड़ की सुपारी दी गई है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पता चलता है कि यूपी में कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुना। सुनवाई के बाद जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस हरवीर सिंह ने की कोर्ट ने यूपी और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। अब मामले की अगली सुनवाई 28 मई को होगी। पढ़िए रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को क्या कहा था सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था- भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का DNA है। फिर हिंदुओं में किसका DNA है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है। ..........................ये खबर भी पढ़िए- 'सांसद रामजीलाल की हड्डीतोड़ कुटाई तय, भले फांसी हो':राणा सांगा विवाद पर करणी सेना की धमकी, सांसद बोले- सिर काटने की धमकी मिली ‘हर बात में BJP के लोगों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का DNA है। हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को आदर्श नहीं मानता। वे तो मोहम्मद साहब और सूफी संतों की परंपरा को आदर्श मानते हैं। मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को लाया कौन। बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।’ 21 मार्च को राज्यसभा में दिए इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन क्षत्रिय करणी सेना के टारगेट पर हैं। राज्यसभा की कार्यवाही से तो उनका बयान हटा दिया गया, लेकिन करणी सेना का गुस्सा इससे शांत नहीं हुआ। पढ़ें पूरी खबर
शातिर चोर काबू:घर से चुराई थी टोंटियां; न्यायिक हिरासत भेजा
पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों विशेषकर चोरी व स्नैचिंग पर प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी पुलिस इकाईयों के कड़े निर्देश दिए जारी किए थे। जिसके पालना में सेक्टर-7 में चोरी के दर्ज एक मामले में पुलिस ने घर से चोरी करने के मामले में एक युवक को काबू किया है। सेक्टर-7 थाना में पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-6 पंचकूला वासी यशवंत सिंह हुड्डा ने बताया था कि वे किसी कारण से घर के बाहर थे इसी बीच उसके घर से दिनांक 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को किसी शख्स ने घर चोरी, तोड फोड की घटना को अंजाम दिया था। घर में काम करने वाले मेड ने बताया कि वह हर रोज की घर में सफाई करने आई थी तो पाया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। उसने पाया कि साथ लगी खिड़की टूटी हुई है। उसने घर जाकर देखा तो पाया कि नल की 21 टोटियां गायब है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 व 331(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी मुख्य सिपाही अमनदीप ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर-7 पंचकूला स्थित मोतीराम स्कूल से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान सन्नी कुमार वासी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार हरीपुर सेक्टर-4 पंचकूला के रुप में हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने घर से 21 टोटियां चोरी कर उनको किसी राह चलते कबाड़ी को 5500 रुपये में बेच दी थी। आरोपी नशे का आदि था और मेहनत मजदूरी करता था। पुलिस ने आरोपी ने 3200 रुपये रिकवर किए है बाकि उसने नशे में उड़ा दिए। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल भेज दिया है।
उदयपुर के कुराबड़ थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने आंगन में सो रही महिला से मारपीट कर सोने के जेवरात लूट लिए। मामले को लेकर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बंगला की ढाणी जगत निवासी शांति बाई रेबारी अपने घर के आंगन में सोई हुई थी। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच बदमाशों ने महिला के कान पकड़कर झटके से सोने के कुंडल निकाल लिए। जिनका वजन करीब एक तोला था। गले में पहनी एक तोला सोने की चेन भी तोड़कर ले गए। लूट के दौरान महिला के साथ मारपीट की गई। खींचतान में महिला के दोनों कानों में छेद फट गए और खून निकलने लगा। घायल महिला ने घबराते हुए शोर मचाया। इस पर पास ही खेत पर सो रहा पति भेरूलाल घर पहुंचा। इससे पहले बदमाश फरार हो गए। वारदात के बाद आसपास ग्रामीण एकत्रित हो गए। फिर महिला को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सुबह सूचना मिलने पर डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड़ और कुराबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पीड़िता शांति बाई की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वारदात को लेकर आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगालने और लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। हालांकि बदमाशों का फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इनपुट: यशवंत सालवी, कुराबड़
अमेठी में शादी समारोह में चली गोली:कहासुनी के बाद युवक को मारी गोली, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर
अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के तुनियातर मजरे कस्थुनी पश्चिम गांव में सोमवार देर रात एक शादी समारोह में हिंसा की घटना सामने आई। खौदिया गांव निवासी संजय यादव अपने चाचा की लड़की की शादी में शामिल होने गए थे। वहां भद्दौर गांव के संतोष यादव, सुनील यादव, शैलेन्द्र यादव और उनके साथियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान शैलेन्द्र यादव ने संजय यादव पर गोली चला दी। घायल संजय को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेजा गया। हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। एसएचओ मुसाफिरखाना विवेक सिंह ने बताया कि शैलेन्द्र यादव, संतोष यादव, सुनील यादव समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
अम्बेडकरनगर में गणित शिक्षण को रोचक बनाने की नई पहल शुरू की गई है। आईआईटी गांधीनगर ने जिले के चार राजकीय इंटर कॉलेजों को विशेष पजल बॉक्स प्रदान किए हैं। इन कॉलेजों में सावित्री बाई फुले जीजीआईसी कुर्की बाजार, राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज एनटीपीसी टांडा, राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर और सुमित्रा देवी शुक्ला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर शामिल हैं। प्रत्येक पजल बॉक्स में तीन अलग-अलग सेट हैं। पहले बॉक्स में 30, दूसरे में 17 और तीसरे में 3 उपकरण हैं। इनमें संख्या भूलभुलैया, शतरंज का सामान्य ज्ञान, गेट सेट गो, मार्बल फ्लोर जैसी कुल 50 प्रकार की शैक्षणिक सामग्री शामिल है। जिले में कुल 378 माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें 32 राजकीय, 60 एडेड और 286 वित्तविहीन विद्यालय हैं। नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक और बेहतर तरीके से गणित सिखाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह के अनुसार, यह पहल समग्र शिक्षा अभियान का हिस्सा है। इसका उद्देश्य स्कूलों में समावेशी और खुशहाल वातावरण बनाना है। विद्यार्थियों की रुचि और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गतिविधि आधारित शिक्षण से छात्रों को गणित विषय को समझने में आसानी होगी।
फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम:अनुदान हेतु द्वितीय भौतिक सत्यापन 7 मई को; उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया
पंचकूला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत अनुदान हेतु कृषि यंत्रों (सुपर सीडर एवं शर्ब मास्टर) का प्रथम भौतिक सत्यापन 30 नवंबर को पूरे हरियाणा में मोबाईल ऐप के माध्यम से किया गया था। उन्होनेे बताया कि स्कीम की गाईड लाईन एवं विभागीय दिशा- निर्देशानुसार 1 लाख रूपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रो (सुपरसीडर) का भौतिक सत्यापन दो चरणों में किया जाना है। प्रथम भौतिक सत्यापन के उपरान्त जिला पंचकूला में कुल 26 सुपरसीडर हेतु 70 प्रतिशत एवं 04 शर्ब मास्टर मशीनों हेतु 100 प्रतिशत अनुदान राशि लाभार्थी किसानों को प्रदान की जा चुकी है। श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 7 मई को अनाज मण्डी, बरवाला (पंचकूला) में सुबह 9ः30 बजेेे सुपर सीडर मशीनों का भौतिक सत्यापन विभागीय मोबाईल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। अतः किसानों से अनुरोध है कि द्वितीय चरण के तहत भी नीयत स्थान एवं समय पर अपने कृषि यंत्र सुपर सीडर का भौतिक सत्यापन अवश्य करवायें। इसके पश्चात् किसी भी किसान को ऑफलाइन भौतिक सत्यापन का कोई भी अतिरिक्त मौका नही दिया जाएगा। भौतिक सत्यापन हेतू उपायुक्त, पंचकूला द्वारा गठित कमेटी में जिलें के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रतिनिधि, जीएसटी विभाग, पंचकूला द्वारा किया जाएगा।
उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे 6 मई को इंदौर-बिलासपुर ट्रेन से रात 8:30 बजे उमरिया पहुंचेंगे। 7 मई को उनका व्यस्त कार्यक्रम रहेगा। सुबह 10:30 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे जल गंगा संवर्धन अभियान में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के सम्मेलन की व्यवस्थाओं के लिए जनपद पंचायत करकेली की मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरनीत कौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे वधुओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि और विवाह की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगी। जिला प्रशासन के अधिकारी प्रभारी मंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। चौहान प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री भी हैं।
हरियाणा के जींद में महिला के इंस्टाग्राम पर उसकी अश्लील फोटो, वीडियो डालने से परेशान पीड़िता ने एसपी को शिकायत दी। एसपी के आदेश पर सदर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी को दी शिकायत में अलेवा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाती है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील फोटो, वीडियो भेजे जा रहे हैं। साथ ही आरोपी उसे टैग कर रहा है, जिससे उसकी आईडी पर भी अश्लील सामग्री दिख रही है। इससे उसकी बदनामी हो रही है। हरकतों से बाज नहीं आ रहा आरोपी उसने पुलिस थाना में इसकी शिकायत दी लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आरोपी के हौंसले बुलंद हो रहे हैं और वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसके इंस्टाग्राम पर बार-बार उसकी अश्लील फोटो वीडियो भेजे जाने से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। आरोपी की आईडी साइबर सेल ने ट्रेस की महिला के एसपी को शिकायत देने के बाद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर सेल की मदद से अश्लील फोटो भेजने वाले युवक की इंस्टाग्राम आईडी का एड्रेस ट्रेस किया गया तो यह गुरुग्राम में किसी योगेश के नाम से मिला। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर योगेश नाम के युवक के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
आंधी से पेयजल स्त्रोत से जुड़े बिजली उपकरण में खराबी होने व पॉल क्षतिग्रस्त होने से पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप से नही होगी। जिससे जालोर शहर में आगामी दो-तीन दिवस तक पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से बाधित रहेगी।जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग उपखण्ड जालोर के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि 4 व 5 मई को आंधी-तूफान के कारण मुख्य स्त्रोत नर्मदा परियोजना, मुख्य हैड वर्क्स सांफाड़ा, कुआबेर व सोनपुरा पर विधुत व्यवधान होने के कारण जालोर शहर की होने वाली पेयजल सप्लाई आगामी दो से तीन दिवस तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
नशे के आदी बेटे ने की पिता की हत्या:हरदोई में ईंट से वार कर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
हरदोई के कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के गांव गोखुरापुरवा में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। मंगलवार रात करीब 3 बजे राहुल ने अपने 55 वर्षीय पिता महावीर को ईंट से मार डाला। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। महावीर और राहुल के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। मंगलवार देर रात दोनों में किसी बात पर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर राहुल ने घर में रखी ईंट से पिता पर हमला कर दिया। महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह मृतक के छोटे भाई को घटना की जानकारी मिली। उन्होंने कोतवाली बेनीगंज में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक राहुल नशे का आदी था। वह अक्सर घर में झगड़ा करता था। सीओ हरियावां संतोष सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट बरामद कर ली गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
272 प्लॉटों का आवंटन बहाल होगा:रजिस्ट्री भी होगी; कब्जा भी मिलेगा, लखनऊ मंडलायुक्त का ऐलान
लखनऊ में बसंतकुंज योजना के सेक्टर-ए के आवंटियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। दो हफ्ते पहले जिन 272 प्लॉटों का आवंटन रद्द हुआ था, उन्हें अब बहाल किया जाएगा। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने आवंटियों को यह भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्लॉट भी मिलेगा, कब्जा भी और रजिस्ट्री भी कराई जाएगी। LDA के अचानक 272 प्लॉटों का आवंटन रद्द करने से आवंटी सकते में आ गए थे। कई परिवारों ने बैंक से कर्ज लेकर अपनी जिंदगी की जमापूंजी इन भूखंडों में लगा दी थी। इस कार्रवाई के खिलाफ आवंटियों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी थी और न्यायालय जाने की बात भी कह दी थी। आवंटी मंडलायुक्त से मिलने पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई। सवाल उठाया कि दो साल पहले लॉटरी के जरिए जो प्लॉट उन्हें मिले थे, लगभग सभी ने भुगतान भी कर दिया, फिर भी एलडीए ने आवंटन क्यों रद्द कर दिए? पुनर्विचार की आड़ में देरी? आवंटियों का कहना है कि एलडीए ने पहले गुपचुप तरीके से आवंटन रद्द कर दिए, और जब विरोध बढ़ा, तो आदेश को 'पुनर्विचार' के नाम पर टाल दिया गया। आरोप है कि इस बहाने रजिस्ट्री और कब्जे की प्रक्रिया लटकाई जा रही है। मंडलायुक्त का आश्वासन: मिलेगा पूरा हक मंडलायुक्त रोशन जैकब ने आवंटियों को आश्वस्त किया कि सबको उनके प्लॉट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि LDA वीसी से बात हो चुकी है। ज़मीन अधिग्रहण में पुलिस बल भी दिया जाएगा ताकि कब्जा दिलवाया जा सके।
लखनऊ में बिक रहा मिलावटी पेट्रोल-डीजल:65 रुपए लीटर बेंच रहे, सॉल्वेंट की मिलावट कर चल रहा गोरखधंधा
यूपी में पेट्रोल और डीजल में सॉल्वेंट (पेंट फैक्ट्री में प्रयोग होने वाला केमिकल) मिलाकर बेचा जा रहा है। तेल तस्कर डिपो से निकलने वाले टैंकर चालक की मदद से सील तोड़कर मशीन और पाइप की मदद से पेट्रोल और डीजल चोरी करते थे।उसके बाद किसी को शक न हो उसमें उतनी मात्रा में सॉल्वेंट मिलाकर टैंकर को रवाना कर देते थे। जिसके बाद चोरी के भी तेल में सॉल्वेंट मिलाकर आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेचते थे।इसका खुलासा लखनऊ में सरोजनीनगर पुलिस ने आबकारी और खाद्य एवं रसद विभाग के साथ मिलकर किया। पुलिस का कहना है कि तेल चोर गिरोह इस मिलावटी डीजल और पेट्रोल को 65 रुपए लीटर बेचते थे।पुलिस टीम ने गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं एक टैंकर चालक और बाइक सवार युवक की तलाश कर रही है, जो इस पूरे गिरोह को तेल चोरी के वक्त पुलिस और विभागीय लोगों के विषय में जानकारी देता था। अब बताते हैं कैसे करते थे यह मिलावट का खेल इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति ने बताया कि पकड़े गए तेल चोर ऑयल डिपो से टैंकर निकलने के बाद अपने ठिकाने पर सीधे नहीं पहुंचाते थे।उन्हें सड़क किनारे झाड़ियों में छिपाकर खड़ा करते थे। उसके बाद बड़ी सावधानी से सील को तोड़कर मशीन और पाइप की मदद से तेल निकालते थे।यह लोग वजन का पूरा ध्यान रखते थे। जिससे डिपो से निकलते वक्त टैंक का वजन और पेट्रोल पंप पर पहुंचने के वक्त बराबर रहे।साथ ही टैंकर से करीब दस प्रतिशत ही पेट्रोल या डीजल चोरी करते थे जिससे गड़बड़ी को आसनी से पकड़ा न जा सके। केरोसीन की जगह अब सॉल्वेंट की मिलावट पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि केरोसीन आसानी से न मिलने और रंगीन होने से मिलावट में दिक्कत होती है।इसके चलते सॉल्वेंट का इस्तेमाल करते हैं। यह ऑयल पेंट बनाने वाली कंपनियों में इस्तेमाल होता है।यह सॉल्वेंट 30 से 40 रुपए (डिमांड और स्टॉक के अनुसार) मिलता है। जिसे पेट्रोल में मिला कर करीब तीन गुना मुनाफा कमाया जाता है।ग्रामीण इलाकों में चोरी के तेल की बिक्री पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मिलावटी और चोरी का तेल काकोरी, मोहम्मदा, चौकोली, बेहटा और समदा गांव में बेचते थे।यह उन्हें 85 रुपए में पेट्रोल और 75 रुपए लीटर डीजल बेचते थे और वह दस रुपए एक्स्ट्रा लेकर। केमिकल के 38 नमूने लिए गएपुलिस के मुताबिक 38 ड्रमों में मिले केमिकल के अलग-अलग नमूने लिए गए। जिससे सॉल्वेंट के विषय में जानकारी की जा सके। साथ ही पकड़े गए आरोपियों के साथियों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।इन लोगों को भेजा गया जेल डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि सरोजनी नगर इंस्पेक्टर राजदेव प्रजापति की टीम ने सरोजनीनगर अनौरा निवासी अजय यादव, ओमप्रकाश यादव व अरुण कुमार के सात ही सरोजनीनगर निवासी जगदीप प्रजापति और आजाद नगर निवासी मिराजुद्दीन को गिरफ्तार किया।पुलिस टीम मौके से मिले टैंकर के फरार चालक आजमगढ़ फूलपुर निवासी सोनू बिंद और एक युवक की तलाश कर रही है। जिसकी मौके पर बाइक मिली।गिरोह के पास से 38 ड्रमों में 7400 लीटर केमिकल, 20 हजार लीटर पेट्रोल से भरा टैंकर, कार, तेल निकालने वाला पाइप और मशीन मिली हैं। चौकी इंचार्ज और ऑयल डिपो कर्मचारियों की भूमिका की जांच नादरगंज इलाके में केमिकल (सॉल्वेंट) मिलाकर पेट्रोल और डीजल को बेचने मामले में ऑयल डिपो और चौकी इंचार्ज की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। गिरोह पकड़ने के बाद पुलिस ने ऑयल डिपो के अधिकारियों को भी बुलाया था। डीसीपी ने नादरगंज चौकी इंचार्ज की भूमिका पर सवाल उठने पर जांच के आदेश दिए हैं। जिसकी जांच एसीपी कृष्णानगर विकास कुमार पांडेय करेंगे। डिपो के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। इसकी जानकारी डिपो के अफसरों को दी गई है।
दिल्ली से छिंदवाड़ा की फैक्ट्री के लिए ज्वलनशील केमिकल लेकर आ रहा एक टैंकर ( GJ 39 T 9253) सोमवार देर रात गंगीवाड़ा के पास पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रही तेज रफ्तार कार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। टैंकर सड़क किनारे बनी पुलिया तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरा। टैंकर में आग लगाने में इस्तेमाल होने वाला खतरनाक केमिकल भरा था, जो सड़क पर फैल गया। इससे इलाके में आग लगने का खतरा मंडराने लगा। हैरानी की बात ये रही कि हादसे के कई घंटे बाद तक भी प्रशासन की ओर से कोई राहत या सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए। न तो दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और न ही ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया, जबकि सड़क पर ज्वलनशील पदार्थ फैला हुआ था। फोन कॉल के चलते बदला रूट, और हुआ हादसाटैंकर ड्राइवर रघुराज (43) ने बताया कि वह छिंदवाड़ा की ओर जा रहा था, तभी किसी का फोन आया और उसे करीब 5 किलोमीटर पहले रुकने को कहा गया। इसके चलते वह मुख्य मार्ग छोड़कर बाईपास से गंगीवाड़ा की तरफ मुड़ा और वहीं हादसा हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि अगर समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए जाते, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
सियार से टकराई बाइक:रायबरेली में युवक गिरा, फिर ऊपर से गुजरा वाहन; मौके पर मौत
रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना बांदा-बहराइच मार्ग पर ठकुराइन खेड़ा गांव के पास सुबह करीब 5 बजे हुई। डलमऊ बबुरा निवासी बीरेंद्र मोटरसाइकिल से भट्ठे पर काम करने जा रहा था। इसी दौरान अचानक सड़क पर एक सियार आ गया। बीरेंद्र की मोटरसाइकिल सियार से टकरा गई। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे किसी वाहन ने बीरेंद्र को कुचल दिया। गुरुबक्शगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने की मांग की है। उनका कहना है कि वन्य जीवों के अचानक सड़क पर आने से ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं। इस घटना से बीरेंद्र के परिवार में मातम छा गया है।
उत्तर प्रदेश शासन ने बीती रात 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। श्री श्रीवास्तव 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और पिछले तीन वर्षों से कौशाम्बी में तैनात थे। उनके स्थान पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर कार्यरत राजेश कुमार को कौशाम्बी का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार भी 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
समर बुलेटिन में छत्तीसगढ़ में आज के मौसम का हाल। ऊपर फोटो पर क्लिक कर वीडियो देखें
कैराना में अवैध हथियारों का खेल:दो युवकों ने सोशल मीडिया पर तलवार और बंदूक के साथ फोटो की वायरल
शामली जिले की कैराना कोतवाली क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। गांव रामडा के दो युवकों ने तलवार और पौना बंदूक के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वायरल तस्वीरों में एक बनियानधारी युवक जनाब और एक काले नकाब पहने युवक इसरार को देखा जा सकता है। दोनों गांव रामडा के रहने वाले हैं। तस्वीरों में चारपाई पर दो तलवार और एक पौना बंदूक रखी हुई दिखाई दे रही है। ये तस्वीरें करीब दो-चार दिन पुरानी बताई जा रही हैं। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले की सदर कोतवाली में दो युवकों की अवैध हथियारों के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं। उन आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। ग्रामीणों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस वायरल तस्वीरों के आधार पर आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। यह घटना क्षेत्र में युवाओं के बीच अवैध हथियारों के बढ़ते प्रचलन को दर्शाती है।
पंजाब द्वारा भाखड़ा के पानी का हरियाणा का पूरा हिस्सा न दिए जाने और पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा भाखड़ा के गेट पर गैरकानूनी तरीके से ताला जड़े जाने पर इनेलो पार्टी दूसरे दिन प्रदेश के बाकी जिलों के अलावा सिरसा में भी प्रदर्शन करेगी। मंगलवार को इनेलो नेता व कार्यकर्ता सिरसा के लघुसचिवालय परिसर में सांकेतिक धरना देंगे। इसके बाद भाखड़ा से हरियाणा को पानी देने की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे। मंगलवार को हिसार जोन के 7 जिलों में प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक समय रखा है। हालांकि, पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। कल 7 मई को गुरुग्राम के 8 जिलों में भी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, विधायक आदित्य चौटाला, महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला, प्रधान महासचिव प्रकाश भारती सहित नेता अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन करेंगे और डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे। इनेलो ने प्रदेश में शक्तिप्रदर्शन के लिए तीन दिन निर्धारित किए थे। ऐसे में कल आखिरी दिन होगा। आज इन जिलों में प्रदर्शन हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ आदि। एसवाइएल जैसे बड़े आंदोलन की दी चेतावनी पार्टी के जिला प्रधान जसबीर सिंह उर्फ जस्सा ने बताया कि इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अलर्ट जारी कर दिया था, ताकि समय पर पहुंच सकें। यह एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन रहा। अगर सरकार ने फिर भी ठोस कदम नहीं उठाया तो इनेलो आगामी फैसला लेगी। वहीं इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने पहले ही भाखड़ा से पानी मिलने पर एसवाइएल जैसा बड़ा आंदोलन करने और पंजाब के हरियाणा के अंदर से होकर जाने वाले रास्तों को बंद करने की चेतावनी दी थी। अगर पंजाब ने पानी नहीं दिया तो ठोस कदम उठाया जाएगा।
किसानों के शंभू थाने के घेराव को लेकर पंजाब पुलिस ने खासी व्यवस्था कर ली है। पंजाब पुलिस द्वारा शंभू थाने पर काफी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को सोमवार सुबह उनके घर में नजरबंद किया गया है। इसके बाद से पुलिस और भी ज्यादा चौकस है। दरअसल, हाल ही में खाली कराए गए शंभू बॉर्डर पर किसानों का काफी सारा सामान चोरी हो गया था। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था, लेकिन अभी तक ज्यादातर किसानों को उनका सामान वापस नहीं मिला है। इसके खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक द्वारा आज (मंगलवार को) एक दिन के लिए शंभू थाने के घेराव की घोषणा की थी। डल्लेवाल के हाउस अरेस्ट के बाद पुलिस और भी ज्यादा सतर्क फरीदकोट में जिला पुलिस ने किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के प्रांतीय अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल को सोमवार की सुबह उनके घर में नजरबंद कर दिया। इसके बाद से पुलिस और भी ज्यादा सतर्क है। पुलिस का मानना है कि डल्लेवाल के हाउस अरेस्ट के बाद किसान थाने का रुख कर सकते हैं। हालांकि सरकार की इस कार्रवाई पर किसान नेता डल्लेवाल ने सख्त एतराज जताया था और लोगों को अपने हकों की लड़ाई के लिए एकजुट होने का आह्वान किया था। जानकारी के अनुसार, शंभू और खनौरी बॉर्डर के किसानों के मोर्चे खत्म करवाए जाने की प्रक्रिया के दौरान किसानों की ट्रालियां समेत अन्य सामान चोरी किए जाने मामला सामने आया था। लोगों की आवाज को बंद करने की कोशिश इस मौके पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा था कि राज्य सरकार द्वारा लोगों की आवाज को बंद करने की कोशिशें की जा रही है और उन्हें अपना हक भी मांगने नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि 6 मई को शंभू थाने के घेराव की घोषणा की थी और इससे घबराई राज्य सरकार ने किसानों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है। उन्हें भी जिला पुलिस द्वारा नजरबंद किया जा गया है। किसान नेता ने समूह इंसाफ पसंद लोगों को सरकार की ऐसी कार्रवाई के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है।
समर बुलेटिन में राजस्थान में आज के मौसम का हाल। ऊपर फोटो पर क्लिक कर VIDEO देखें...
महोबा जिला अस्पताल में एक और लापरवाही का मामला सामने आया है। मुल्ला के खुड़ा इलाके के कालीदीन अहिरवार अपने चार वर्षीय बेटे हरीश को तेज बुखार की शिकायत पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्चे को वार्ड नंबर तीन में भर्ती किया गया। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने न केवल इलाज करने से मना कर दिया, बल्कि परिजनों के साथ अभद्रता कर उन्हें वार्ड से बाहर निकाल दिया। इससे आहत होकर बच्चे की मां रामकली अपने बीमार पुत्र को लेकर अस्पताल गेट के बाहर सड़क पर लेट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। निगरानी ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार विनय गोयल ने स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को फटकार लगाई और महिला को समझाकर पुनः अस्पताल में भर्ती कराया। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष जनक सिंह परिहार ने अस्पताल पहुंचकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी। यह घटना जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है। मजिस्ट्रेट की तैनाती के बावजूद अस्पताल में लापरवाही जारी है। मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है।
शाहजहांपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 6 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया। घटना उस समय हुई जब पीड़िता के घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। बारात आने से पहले किसी ने उसके साथ रेप किया। रोती हुई बच्ची जब घर पहुंची, तब परिवार को घटना की जानकारी मिली। बच्ची के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। एसपी राजेश द्विवेदी ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार मिश्र ने प्रतापगढ़ का दौरा किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। महानिरीक्षक ने आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण को लेकर पुलिस लाइन का दौरा किया। उन्होंने बैरकों, मेस व्यवस्था और नए निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, बिजली और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासित, दक्ष और जिम्मेदार पुलिसकर्मी के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद महानिरीक्षक ने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक और सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कानून व्यवस्था और आने वाले त्योहारों की तैयारियों पर चर्चा हुई। पुलिस-जन संपर्क, अपराध नियंत्रण और प्रशिक्षण से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार का नया फरमान आया है, जिसके तहत देशभर में लंबे समय से लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानियों को अब फिर से वीजा के लिए आवेदन करना होगा। जो भी पाकिस्तानी वीजा के लिए आवेदन नहीं करेगा, उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उसे अवैध रूप से भारत में रहना माना जाएगा। 10 मई से 10 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन गृह मंत्रालय ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनके तहत सभी पाकिस्तानियों को अब फिर से वीजा के लिए आवेदन करना होगा। जितने भी पाकिस्तानी नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में रह रहे हैं, भले ही उनका वीजा हाल ही में रिन्यू हुआ हो, लेकिन आतंकी घटना के बाद सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि एक भी पाकिस्तानी अगर बिना वीजा के रह जाता है तो उसे अवैध माना जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को आवेदन के लिए दो महीने का समय दिया है। ये सभी लोग 10 मई से 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सभी पाकिस्तानी नागरिक सत्यापित दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के पोर्टल पर नए सिरे से आवेदन करेंगे। बरेली में रह रहे हैं 34 पाकिस्तानी वहीं बात अगर बरेली की करें तो यहां पर 34 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। बरेली में लॉन्ग टर्म वीजा पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रह रहे सभी 34 पाकिस्तानी नागरिकों को अब एक बार फिर से वीजा के लिए आवेदन करना पड़ेगा। हालांकि सरकार ने पर्याप्त समय दिया है, इस वजह से पाकिस्तानी नागरिकों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। जानें कहां कितने पाकिस्तानी नागरिक बरेली में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 34 पाकिस्तानी रह रहे हैं। जिनमें से बारादरी में 13, प्रेमनगर में 7, कोतवाली में 6, कैंट में 2, किला में 2, नवाबगंज में 2, इज्जतनगर में 1, विशारतगंज में 1 पाकिस्तानी नागरिक रह रहा है। इन सभी पर खुफिया विभाग भी नजर बनाए हुए है। कैसे करें आवेदन होगी कानूनी कार्रवाई एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि सरकार का निर्देश है कि जितने भी दीर्घकालिक वीजा पर पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, उन्हें फिर से वीजा के लिए आवेदन करना होगा। जो लोग आवेदन नहीं करेंगे, उन्हें अवैध माना जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संभल हिंसा के मामले में सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल से SIT पूछताछ करेगी। आपको बता दें सांसद बर्क से SIT 3 घंटे की पूछताछ कर चुकी है, वहीं सांसद और विधायक पुत्र सुहैल इक़बाल लखनऊ में त्रिस्तरीय न्यायिक जांच आयोग के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। सोमवार को संभल कोतवाली में संभल हिंसा के दौरान भीड़ को उकसाने के मामले में सुहैल इकबाल को SIT ने पूछताछ के बुलाया है। कोतवाली संभल में मुकदमा अपराध संख्या 335/24 दर्ज है, इसी एफआईआर में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क नामजद है। वहीं बीती 23 मार्च को 4 घंटे की पूछताछ करने के बाद मस्जिद इंतजामियां कमेटी के सदर जफर अली को जेल भेजा है, वहीं बीती 18 अप्रैल को थाना नखासा में करीब तीन घंटे सीओ कुलदीप सिंह एवं SIT ने सांसद बर्क से पूछताछ की थी। SIT ने धारा 35 के अंतर्गत विधायक पुत्र को नोटिस तामिल कराया है। आपको बता दें कि बीती 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की ओर से सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया गया कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है। 19 नवंबर की शाम को मस्जिद का पहले चरण का सर्वे हुआ और दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ। मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार मौतें हो गई, वहीं उग्र भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया। पुलिस ने जफर अली सहित तीन महिलाओं सहित कुल 83 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा है।अभी तक किसी को जमानत नहीं मिली है।
बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में पदस्थ रहे फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन जॉन केम को पुलिस ने फिर से दमोह जेल भेज दिया है। आरोपी की रिमांड अवधि खत्म होने पर सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने उससे विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के इलाज के साथ ही उसकी डिग्री सहित अन्य जानकारी ली है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी डिग्री का वेरिफिकेशन कराएगी। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में उनके बेटे डॉ. प्रदीप शुक्ल ने शिकायत की है। जिस पर सरकंडा पुलिस ने दमोह जेल में बंद अपोलो अस्पताल के पूर्व डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाई थी। कोलकाता से MBBS दार्जिलिंग से की PG बिलासपुर में आरोपी डॉक्टर से 2 दिन तक पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी डॉक्टर ने बताया कि उसने एमबीबीएस की पढ़ाई कोलकाता में की थी। इसके बाद उसने पीजी की डिग्री दार्जिलिंग से ली थी। उसने यूके और यूएस में नौकरी के साथ ही पढ़ाई करने का भी दावा किया है। पुलिस ने अब आरोपी डॉक्टर से पूछताछ के आधार पर उसके दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही उसके बताए संस्थान से उसकी डिग्री के संबंध में जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा अपोलो अस्पताल से उसके दस्तावेज और भर्ती प्रक्रिया की जानकारी जुटाई जाएगी। दमोह पुलिस भी कर रही जांच आरोपी डॉक्टर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में 2006 में पदस्थ था। इस दौरान उसने छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का बतौर हार्ट स्पेशलिस्ट उपचार किया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर बिलासपुर में नौकरी छोड़ने के बाद डॉक्टर अलग-अलग जगहों पर नौकरी करता रहा। कुछ महीनों से वह दमोह स्थित मिशन अस्पताल में बतौर हार्ट स्पेशलिस्ट काम कर रहा था। इस दौरान कई लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। इसकी शिकायत करते हुए डॉक्टर की डिग्री पर संदेह व्यक्त किया। तब मामले की जांच की गई। इसमें पता चला कि डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य की डिग्री फर्जी है। शिकायत पर दमोह पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने दमोह जेल से आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी।
जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विद्यार्थी सामाजिक जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। संकाय के छात्रों की ओर से अलग-अलग जगह पर नुक्कड़ नाटक किया जा रहे हैं। इसी क्रम में घंटाघर और पावटा बस स्टैंड पर भी नुक्कड़ नाटक किए गए। राहुल जमेरिया ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य घरेलू हिंसा, लैंगिक समानता एवं साइबर अपराध जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरूक करना है। इसके लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रोफेसर भाव्या तिवारी के मार्गदर्शन में चल रहा है। इसमें टीम के सदस्य जाह्नवी, निरमा, वंदना, करिश्मा, अनन्या, मनीषा, पिंकी, अजीत, विकास, मोहित, खुशाल, धर्मेंद्र, अमित, अभिषेक, अर्जुन, दीपेश शाहिद विधि संकाय के छात्र-छात्राएं शामिल है।
मुरादाबाद में आईपीएल मैचों पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगवाकर कई लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर चुके सट्टेबाजों को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। कोर्ट ने इनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 12 मई की डेट लगा दी है। मुरादाबाद पुलिस ने 11 अप्रैल की रात को आईपीएल के 9 बुकी को रंगे हाथ आईपीएल मैचों में सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन इनका एक अन्य साथी भी पकड़ा गया था। तभी ये सभी जेल में बंद हैं। जेल में बंद 10 सट्टेबाजों में से 7 की जमानत सेशन कोर्ट से खारिज हो चुकी है। मुरादाबाद में आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के मामले में जमानत अर्जी पर जिला जज कोर्ट में सुनवाई चल रही है। अधिवक्ताओं ने इस मामले में स्थगन प्रार्थना पत्र दिया, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 12 मई की तिथि निर्धारित की है। सीजेएम कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद जिला जज की कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है। सोमवार को जिला जज की कोर्ट में मोहम्मद शहजादे सलीम, कौशल, विपुल व सुशील उर्फ सुरेंद्र की जमानत अर्जी पर सुनवाई निर्धारित थी। लेकिन, बचाव पक्ष की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत होने पर कोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 मई को होगी। जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन गुप्ता व एडीजीसी संजीव अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को प्रार्थना पत्र के चलते अदालत ने सुनवाई के लिए अब 12 मई निर्धारित की है।
अमेठी में अज्ञात वाहन ने दो लोगों को कुचला:बुजुर्ग महिला की मौत, युवक जिला अस्पताल में भर्ती
अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के बंधवा के पास एक सड़क हादसा हुआ। पैदल घर जा रहे दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पूरे देव नारायण रेशी निवासी 65 वर्षीय गीता की मौके पर ही मौत हो गई। पासिन पुरवा रेशी निवासी शिवकुमार के 25 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न घायल हो गए। जामो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को जामो सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया। शत्रुघ्न को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों की मौजूदगी में महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जामो एसएचओ विनोद सिंह के अनुसार हादसा करने वाली गाड़ी की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ के सांसद बृजमोहन अग्रवाल सरकार को लगातार चिट्ठी लिखकर जनता से जुड़े मुद्दों की जानकारी दे रहे हैं। समस्याएं बता रहे हैं । इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल लगातार लेटर बम फोड़ रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि जब संसद ही शिकायतें कर रहे हैं तो सुशासन तिहार मनाने का कोई मतलब नहीं। मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा, तो सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी बताया कि आखिर वह क्यों बार-बार अलग-अलग मुद्दों पर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख रहे हैं। मामला अधिक चर्चा में तब आया जब एक दिन पहले सांसद ने रायपुर के सरकार हार्ट सर्जरी सेंटर के बंद होेने पर CM साय को चिट्ठी लिखकर इसे शुरू करने की मांग की। क्या बोले भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर कहा कि बृजमोहन अग्रवाल लगातार लेटर बम फोड़ रहे हैं। यह पहला पत्र नहीं है, इसके पहले भी पत्र लिखते रहे हैं । इसका मतलब यह है कि जब सत्ता पक्ष के विधायक या संासद यदि अपने पत्रों को सार्वजनिक कर रहे हैं इसका मतलब यह है कि शासन में सब कुछ ठीक नहीं है, तो सुशासन तिहार मनाने का कोई औचित्य नहीं है। दीपक बैज ने ये कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-प्रदेश में सुशासन दिवस तो एक ढकोसला है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और वर्तमान में सांसद बृजमोहन अग्रवाल चिट्ठी लिख रहे हैं। अस्पताल में कोई भी व्यवस्था नहीं है। सर्जरी नहीं हो रही है। मरीज परेशान है तो, इस तरह के जो ज्वलंत मुद्दों को लेकर चिट्ठी लिख रहे हैं तो आप फिर बताइए कि सुशासन कहां है। बैज ने यहां तक कहा कि- एक सजग जनप्रतिनिधि होने के नाते बृजमोहन जी लगातार चिट्ठी लिख रहे हैं, मतलब मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की में क्या कमियां है और भविष्य में क्या होने वाला है यह बृजमोहन अग्रवाल को पता है। इसलिए सरकार को अवगत करा रहे हैं तो मुझे लगता है कि बृजमोहन अग्रवाल जी को सरकार द्वारा एक भविष्य वक्ता के रूप में नियुक्त कर देना चाहिए। क्यों चिटि्ठयां लिख रहे सांसदजब बृजमोहन से कांग्रेस की ओर से लग रहे आरोपों पर मीडिया ने सवाल किया तो सांसद ने ये जवाब दिया- हम सुशासन लाने के लिए ही यह काम कर रहे हैं, कि बीजेपी की सरकार का सुशासन तिहार चल रहा है। कांग्रेस ने जिस काम को पिछले 5 सालों में नहीं किया मोदी जी की गारंटी पिछले डेढ़ सालों में पूरी हो गई है तो बाकी छत्तीसगढ़ एक अच्छा राज्य बने । छत्तीसगढ़ एक विकसित राज्य बने । विष्णु देव जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की आम जनता को सुख सुविधा मिले इसलिए मैं पत्र लिखकर मुख्यमंत्री जी से आग्रह कर रहा हूं। अफसरों की वजह से अटके कामबृजमोहन अग्रवाल ने दो टूक कहा- यहां के अधिकारियों के कारण, कुछ ब्यूरोक्रेट के कारण व्यवस्था सुधर नहीं पा रही हैं। छत्तीसगढ़ में जो सामान्य आदमी है वह आर्थिक रूप से कमजोर है कि वह निजी अस्पतालों में या प्रदेश से बाहर जाकर इलाज करवाने को मजबूर हो रहा है। हार्ट सर्जरी वाले अस्पताल को लेकर 6 महीने पहले स्वशासी समिति की बैठक ली थी। मगर काम नहीं होने की वजह से मैंने पत्र लिखा, मुख्यमंत्री जी या स्वास्थ्य मंत्री जी की जानकारी में नहीं होगा इसलिए। एक चिट्ठी का असर भी हुआ बर्खास्त शिक्षक मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र लिखा था। सांसद की ओर से दावा किया गया है कि मेरी चिट्ठी का असर भी हुआ है। 7 अप्रैल 2025 को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि , राज्य सरकार संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इन शिक्षकों को समकक्ष पदों पर एक बार की विशेष छूट (ONE TIME EXEMPTION) के माध्यम से समायोजित करें। बैक टू बैक बृजमोहन ने भेजी ये चिट्ठीयां
गर्मी के बढ़ते प्रकोप और जल संकट की आशंका को देखते हुए कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सागर जिले की सुनार नदी के पानी के पेयजल के अलावा अन्य किसी भी उपयोग पर रोक लगा दी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। बता दें कि नगर पालिका परिषद रहली द्वारा कलेक्टर को भेजे गए पत्र में बताया गया कि सुनार नदी में पानी की मात्रा लगातार घट रही है, जिससे रहली तहसील की नगरीय पेयजल आपूर्ति पर संकट मंडरा रहा है। सुनार नदी इस क्षेत्र के लिए एकमात्र प्रमुख जल स्रोत है। किसानों द्वारा सिंचाई के लिए अत्यधिक जल उपयोग करने के चलते नदी का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे रहली और गढ़ाकोटा दोनों क्षेत्रों में पेयजल संकट की स्थिति हो सकती है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम एवं उसके संशोधन (2002) के तहत यह निर्णय लिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मैहर में अमरपाटन थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सोमवार को नादन टोला-खरमसेड़ा मार्ग पर ब्रिज के नीचे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 9 लाख 50 हजार रुपए का सामान बरामद। पुलिस तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है। आरोपियों से 9 लाख 50 हजार का सामान जब्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फोर्स कंपनी की कार नंबर एमपी 19 जेडएच 9442 को चेक किया। कार से 720 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों से एक कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। कुल बरामद सामान की कीमत 9 लाख 50 हजार रुपए है। एनडीपीसी एक्ट और मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत केस दर्ज गिरफ्तार आरोपियों में रामनगर निवासी प्रतीक सिंह बघेल, प्रतापगढ़ी जुड़मनिया के राजा भइया सिंह परिहार उर्फ लल्ला और इटमा कोठार के अर्जुन प्रताप सिंह बघेल उर्फ लाला शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट और मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सतना जिला अस्पताल के जगदीश भवन में तैनात 33 वर्षीय लैब टेक्नीशियन आशीष पाण्डेय की सोमवार को मौत हो गई। डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट से मौत की आशंका जताई है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मृतक आशीष मुख्त्यार गंज फाटक के पास रहते थे। सोमवार को वे सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जगदीश भवन में ड्यूटी पर थे। सहकर्मियों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान उनका ब्लड प्रेशर अधिक था। उन्होंने सामान्य दवाइयां लीं और ड्यूटी खत्म होने के बाद घर चले गए। घर पहुंचने के बाद आशीष को सीने में दर्द होने लगा और तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें शाम करीब 6 बजे जिला अस्पताल ले गए। वहां ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट से मौत की आशंका जताई है।
उन्नाव में जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अंशू गुप्ता को मंगलवार को दो अलग-अलग मामलों में कोर्ट में पेश किया जाएगा। सदर कोतवाली और गंगाघाट कोतवाली में दर्ज मामलों में पुलिस ने तलबी रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दायर किया है। अदालत ने दोनों प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिए हैं। अंशू गुप्ता ने बीते शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले वह पुलिस द्वारा इनाम घोषित किए जाने के बाद से फरार चल रहा था। सदर कोतवाली में 2023 में अंशू के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। गंगाघाट कोतवाली में 2025 में कानपुर के व्यापारी गोपी किशन गुप्ता की शिकायत पर रंगदारी वसूली का मामला दर्ज हुआ। इस मामले में अंशू के साथ गुलजारी निषाद और देवेंद्र अवस्थी भी आरोपी हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस पासपोर्ट मामले की पुनः जांच कर रही है। अंशू के कई सहयोगी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुराने मामलों में अपनी जमानत कटवाने की तैयारी में हैं। गंगाघाट थाना क्षेत्र में अंशू और उसके नौ साथियों के खिलाफ पांच अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं। मंगलवार को तलबी रिमांड मिलने के बाद दोनों मामलों में वारंट जारी होंगे। पूछताछ में नए साक्ष्य मिलने पर अंशू की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। चार्जशीट दाखिल होने तक उसे राहत मिलने की संभावना नहीं है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।
जमुई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे सोमवार की रात खैरा प्रखंड के सोनेल डहुआ गांव के बारात से लौट रहे थे। हादसा तब हुआ जब खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर हरदीमोह के पास आंधी के कारण गिरे पेड़ की वजह से ऑटो रुका था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान चंदन मांझी के बेटे ऋषि कुमार(10) और जोधन मांझी के बेटे गल्लू कुमार(10) के रूप में हुई है। वहीं गौतम मांझी (12), दीपक कुमार (11) और मोदी कुमार (12) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे गांव के संतोष मांझी के बेटे चूटर मांझी की शादी में जमुई शहर के हरनाहा गांव गए थे। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। जांच में जुटी पुलिस खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक बच्चों के परिजनों का सदर अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के जंगलों में पुलिस ने 2 RPG, 2 IED, 5 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलैस कम्युनिकेशन सेट बरामद किया है। खुफिया इनपुट के बाद अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) केंद्रीय एजेंसी के साथ तिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास बने जंगल में पहुंची थी। सर्च ऑपरेशन में टीम को विस्फोटक सामग्री मिली। पंजाब के DGP गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि पाकिस्तान की ISI और उससे जुड़े आतंकी संगठनों ने पंजाब में छिपे अपने स्लीपर सेल को दोबारा एक्टिव करने की प्लानिंग बनाई थी। विस्फोटक सामग्री की बरामदगी इसी साजिश का हिस्सा है। आतंकियों ने ये सामग्री भविष्य में आतंकी घटनाओं के लिए छिपाकर रखी थी। इसे लेकर अमृतसर SSOC की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। DGP बोले- आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता गुरदासपुर में पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ावहीं सोमवार को गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को अरेस्ट किया। उसके पास पाकिस्तानी आईडी कार्ड भी मिला है। यह गिरफ्तारी गुरदासपुर के ठाकरपुर में हुई। आईकार्ड पर युवक का नाम नाम हुसनैन लिखा हुआ है। वह पाकिस्तान में गुजरांवाला का रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में उसने कहा कि वह अनजाने में भारतीय सीमा में आ गया। BSF को उससे कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। बीएसएफ ने पकड़े गए व्यक्ति को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है, ताकि किसी संभावित साजिश या सुरक्षा चूक की आशंका की गंभीरता से जांच की जा सके। अमृतसर में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार हुए थेअमृतसर पुलिस ने 2 दिन पहले 2संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया था। ये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भारत की संवेदनशील सैन्य और रणनीतिक जानकारियां भेज रहे थे। दोनों ने सीमावर्ती इलाकों में सैन्य गतिविधियों की तस्वीरें, वीडियो और लोकेशन डेटा वॉट्सऐप व अन्य माध्यमों से पाकिस्तान भेजी थीं। ये दोनों अमृतसर की जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के जरिए ISI से जुड़े हुए थे। आरोपियों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई। इनके कब्जे से मोबाइल, सिम कार्ड, कैश और संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि दोनों को लालच देकर भर्ती किया गया। इन्हें एक तस्वीर के 5 से 10 हजार रुपए मिल जाते थे। बठिंडा कैंट से जासूसी के शक में मोची गिरफ्तारपिछले हफ्ते पुलिस ने बठिंडा कैंट में प्राइवेट तौर पर काम कर रहे मोची को जासूसी के शक में पकड़ा था। मोची की पहचान बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सुनील कुमार (26) के रूप में हुई। उसके मोबाइल से चैटिंग मिली है, जो पाकिस्तानी लड़की के साथ होने का शक है। ऐसे में उसे हनीट्रैप में फंसाने का भी शक जताया जा रहा है। पुलिस ने उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 52 यानी किसी साजिश के तहत केस दर्ज किया है। मोची की गिरफ्तारी पर पुलिस ने कहा था कि अभी उसे जासूस कहना जल्दबाजी होगी। अभी मामले की जांच की जा रही है।
वाराणसी में हनुमान घाट पर गंगा में नहाने गए 4 दोस्त गंगा में डूब गए। इसमें 2 युवकों की डूबकर मौत हो गई। जबकि 2 को बचा लिया गया है। सभी युवक JEE मेंस की तैयारी कर रहे थे। मामले की सूचना पर अस्सी चौकी पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने करीब 1 घंटे रेस्क्यू चलाकर दोनों शव बरामद किए। मरने वाले युवकों की पहचान आदित्य राय और विराट सिंह के रूप में हुई है। आदित्य मध्यप्रदेश के सिंगरौली, जबकि विराट ट्यूबवेल कॉलोनी, मिर्जापुर का रहने वाला है। गंगा में सुरक्षित करें गंगा स्नान जल पुलिस के पुलिसकर्मियों ने बताया कि बनारस के सभी महत्वपूर्ण गंगा घाट पर लगातार लोगों को माइक के माध्यम से चेतावनी दी जाती है कि वह गहरे पानी में जाकर स्नान न करें जलस्तर कम होने के कारण पानी अचानक गहरा हो गया है जिसके कारण बहुत आगे जाकर स्नान करने से ऐसी घटनाएं हो रही है। जल पुलिस ने काशी आने वाले पर्यटकों से यह अपील की है कि वह बैरिकेडिंग के आगे जाकर स्नान न करें। खबर अपडेट की जा रही है...
फतेहपुर में एसपी का तबादला:धवल जायसवाल बने गाजियाबाद के डीसीपी, अनूप कुमार सिंह नए एसपी
उत्तर प्रदेश सरकार ने फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का तबादला गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त के पद पर कर दिया है। उनकी जगह पीएसी की 35वीं वाहिनी लखनऊ में तैनात सेनानायक अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है। धवल जायसवाल ने एक साल के कार्यकाल में फतेहपुर में अपराध नियंत्रण के लिए कई सराहनीय कदम उठाए। उन्होंने 'ऑपरेशन लंगड़ा' की शुरुआत की। इस अभियान के तहत शातिर अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों और गौवध करने वालों के खिलाफ हाफ एनकाउंटर की कार्रवाई की गई। जायसवाल ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर की सूची तैयार करवाई। इसके बाद उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की। उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की। कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया और लाइन हाजिर किया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार आया। जायसवाल ने आम जनता के साथ भी सकारात्मक संबंध बनाए। एक उदाहरण में, जब अमौली कस्बे में एक चौकी प्रभारी ने एक ई-रिक्शा चालक के साथ अनुचित व्यवहार किया, तो उन्होंने चालक को सम्मानित किया और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की। अब जिले के लोग नए एसपी अनूप कुमार सिंह से कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की उम्मीद कर रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान पीके साहू को 23 अप्रैल 2025 को गलती से पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश करने पर पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। 13 दिन (312 घंटे) बीत चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान की ओर से न तो कोई बयान आया है और न ही जवान की रिहाई को लेकर कोई ठोस पहल की गई है। इस बीच, जवान की पत्नी फिरोजपुर पहुंचीं और स्थानीय बीएसएफ अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने भावुक होकर कहा कि मेरे पति ने कोई अपराध नहीं किया, वे देश की सेवा करते हुए गलती से सीमा पार चले गए। मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील करती हूं कि मेरे पति को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए। उनकी उपस्थिति ने सीमा क्षेत्र में तैनात जवानों और स्थानीय लोगों के बीच भावनात्मक माहौल बना दिया। स्थानीय लोग भी बीएसएफ जवान की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं। बीएसएफ के लगातार प्रयास बीएसएफ की ओर से मीडिया को बताया गया है कि सीमा पर प्रतिदिन 2-3 बार सीटी बजाकर या झंडा दिखाकर पाक रेंजर्स को बातचीत के लिए बुलाया जाता है। अब तक कई बार फ्लैग मीटिंग का भी प्रस्ताव दिया गया, लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स ने यह तो स्वीकार किया है कि जवान उनके कब्जे में है, लेकिन रिहाई के लिए कोई निश्चित समय या प्रक्रिया साझा नहीं की। उनका तर्क है कि शीर्ष नेतृत्व से अनुमति मिलते ही जवान को छोड़ा जाएगा, लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। डिप्लोमेटिक प्रयास और सुरक्षा जिम्मेदारी बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि अब राजनयिक माध्यमों के जरिए भी जवान की रिहाई सुनिश्चित कराने के प्रयास हो रहे हैं। चूंकि पाकिस्तान ने जवान की हिरासत को स्वीकार किया है, अब उसकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तान की बनती है। अगर जवान को कोई नुकसान होता है, तो उसकी जवाबदेही भी पाकिस्तान की होगी। राजस्थान में पाक रेंजर अरेस्ट इसी बीच बीएसएफ ने राजस्थान सेक्टर में एक पाकिस्तानी रेंजर को जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह कदम बीएसएफ जवान की रिहाई को लेकर दबाव बनाने के तौर पर देखा जा सकता है।
हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभाग में व्यापक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में 10 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। निरीक्षक मोहन लाल को विशेष जांच प्रकोष्ठ से मानव तस्करी विरोधी थाना (एएचटी) का प्रभारी बनाया गया है। आनंद नारायण त्रिपाठी को पुलिस लाइन से विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह को थानाध्यक्ष मल्लावां से हटा कर थाना बिलग्राम में उप निरीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है। वालेन्द्र मिश्रा को माधौगंज से मल्लावां थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। विजय कुमार को कोथावां चौकी से माधौगंज थाने का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। धीरेन्द्र यादव को बघौली थाने से हरिहरपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। रामानंद मिश्रा को पुलिस लाइन से कोथावां चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। नवीन कुमार द्विवेदी को पुलिस लाइन से सण्डीला थाने में तैनाती दी गई है। एएचटी थाना प्रभारी अमित सिंह को चौकी कताईमिल में स्थानांतरित किया गया है। इस फेरबदल से पुलिस सेवाओं में पारदर्शिता और तत्परता बढ़ने की उम्मीद है। यह कदम जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए उठाया गया है।
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीली सामग्री पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जोधपुर की रहने वाली पीड़ित महिला ने ये गंभीर मामला दर्ज कराया है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर रामनिवास वाल्मीकि ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। फोन पर दोस्ती हो गई। आरोपी ने उसे अक्टूबर, 2024 में बीकानेर शहर घुमाने के लिए बुलाया। तब वह जोधपुर से बीकानेर आ गई। आरोपी उसे बीकानेर रेलवे स्टेशन के सामने वाली गली में स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसके दोस्त ने एक कमरा बुक कर रखा था। कमरे में आरोपी ने अपने बैग से कोल्ड ड्रिंक निकाली। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे। अश्लील फोटो व वीडियो बनायेपीड़िता का आरोप है कि कुछ देर बाद उसे जब होश आया तो आरोपी उसके पास लेटा हुआ था। आरोपी ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए थे। आरोपी ने धमकाया कि अगर किसी को बताया तो फोटो व वीडियो वायरल कर दूंगा। मैं बुलाऊं तब तुझे बीकानेर आना होगा। अगर नहीं आई तो वीडियो व फोटो तेरे पति को भेज दूंगा। दीपावली के 10-15 दिन बाद आरोपी के धमकाने पर वह वापस बीकानेर आई। तब आरोपी ने फिर दुष्कर्म किया। नहीं आई तो वीडियो वायरलपीड़िता ने बताया कि 5 दिन पहले आरोपी ने उसे फोन कर बीकानेर आने को कहा। पीड़ितानहीं आई। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोपी ने फोटो पर 100, 200 व 500 लिखकर वायरल किए, जिससे उसकी प्रतिष्ठा खराब हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुष्कर्म की वारदात के बाद शरीर के घाव तो भर जाते हैं, लेकिन दुष्कर्म पीड़िता का समाज में जीना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में किसी भी हाल में दोषी को सजा देना ही उचित है। यह गंभीर टिप्पणी बुलंदशहर कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी को सजा सुनाते हुए कहीं। युवती का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए 10 साल की सजा और 30 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी ने बताया कि डिबाई कोतवाली के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 26 जनवरी 2022 को दौलतपुर चौकी पुलिस को शिकायत दी थी। आरोप लगाया था कि गांव निवासी एक युवक उनकी बेटी को बहला- फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने मामले में अपहरण और दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने युवती को बरामद कर न्यायालय में आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। अब अपर जिला सत्र एवं न्यायाधीश तृतीय की कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराया। कोर्ट ने आरोपी को 10 साल की सजा दी।
पाली में डॉ रजनीश बने अध्यक्ष:ऑल राजस्थान इंटर्न डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष चयनित
पाली के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉ रजनीश जिन्जा ऑल राजस्थान इंटर्न डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। उनके पाली पहुंचने पर समर्थकों ने उनका माला और साफा पहनाकर बहुमान किया। डॉ रजनीश ने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज पाली के लिए एक प्रतिष्ठा की बात है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है संगठन का अध्यक्ष नई स्थापित मेडिकल कॉलेज से बना हो। अध्यक्ष चुने जाने के बाद डॉक्टर जिन्जा ने कहा संगठन इंटर्न डॉक्टर के हितों की बात करता है और हम इंटर डॉक्टर के मांगों को ऊपर उठाएंगे। उनके हितों को लेकर काम करेंगे।
आज फिर बारिश-आंधी का अलर्ट, चार दिन बाद बढ़ेगी गर्मी:10 सालों में पहली मई में रात का तापमान 20 डिग्री
रेतीले तूफान और बारिश के बाद रेगिस्तानी बाड़मेर में लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। 24 घंटों से मौसम सुहाना बना हुआ है। अधिकतम पारा 9 डिग्री गिरकर 30.6 सेल्सियस पहुंच गया। इस माह के 5 दिनों में 16 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 10 मई तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। रेत के बंवडर से डिस्कॉम को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। सोमवार को जिले के शहर सहित ग्रामीणों इलाकों में अधिकांश जगह लाइट गुल रही। दरअसल, बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान में तीसरे दिन भी लगातार रेतीले तूफान ने तबाही मचाई। सोमवार अलसुबह करीब पौने चार बजे 90-100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से आए रेत के बवंडर ने समूचे बाड़मेर जिले में जमकर तबाही मचाई। इससे सर्वाधिक नुकसान डिस्कॉम को हुआ है। 1800 से ज्यादा बिजली के पोल टूट गए। कई जगह ट्रांसफार्मर गिर गए। अंधड़ से करीब 500 से ज्यादा गांवों में 24 घंटे तक ब्लैकआउट रहा। हजारों की संख्या में पेड़ गिरे है, पशुधन की मौत हुई है। कच्चे झोंपे, मकान और छप्परे हवा में उड़ गए। सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल् छाए रहे इससे मौसम में ठंडक गुल गई। इससे अधिकतम तापमान धड़ाम से गिरकर 30.6 डिग्री पहुंच गया। डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारी रात तक लाइट सप्लाई को दुरुस्त करने में लगे रहे। मंगलवार को सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। फिलहाल इन दिनों भीषण गर्मी व हीट वेव का असर खत्म हो गया है। मौसम विभाग ने 10 मई के बाद फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है। आज से 4 दिन अंधड़-बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में 6 से 10 मई तक अंधड़-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने, 50-70 किमी. रफ्तार से अंधड़, बारिश होने की संभावना जताई है। 10 साल बाद मई में रात का तापमान 20 डिग्री पहुंचा 10 साल में पहली बार मई में रात का पारा 20 डिग्री तक पहुंच गया। सोमवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 30.6 और न्यूनतम 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि एक दिन पूर्व रविवार को बाड़मेर का अधिकतम पारा 39.6 डिग्री था। ऐसे में एक ही दिन में 10 डिग्री तक तापमान गिर गया है। जबकि 1 मई से अब तक करीब 16 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। 1 मई को अधिकतम 46.1 और न्यूनतम 29.4 डिग्री था। जिले भर में तूफान ने मचाई तबाही सोमवार को अलसुबह आए तूफान और बारिश में सबसे ज्यादा तबाही मचाई। गडरारोड, गुड़ामालानी, सेड़वा, चौहटन, धोरीमन्ना, बाड़मेर, नोखड़ा, आडेल, शिव, भियाड़, बाटाडू, रामसर सहित कई इलाकों में अंधड़ से भारी नुकसान हुआ है। उण्डखा में नवलाराम डूडी के एक कच्चा मकान के टीन शेड और झोंपा हवा में उड़ गया। खुमे की बेरी दूधू, राउमावि. बांकाणा तला में टीन शेड, तारातरा, हाथीतला, लोरटी हाइट, लेगों की ढाणी, सादुलानियों का तला, हुड्डा का तला धारासर, गडरारोड, भियाड़ में कच्चे मकान, मवेशी, पेड़ और बिजली पोल, ट्रांसफार्मर गिरे से नुकसान हुआ।
शाहजहांपुर में ईको और बाइक की टक्कर:6 लोगों की मौत, एक बाइक पर चार सवार; एक घायल
शाहजहांपुर में ईको और बाइक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। घटना में एक बाइक पर चार लोग सवार थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल व्यक्ति का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा मदनापुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा जयपाल के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दिनेश (19) पुत्र भीमसेन निवासी मोहल्ला नजरपुर तिलहर, रवि (18) पुत्र सूरजपाल, आकाश (19) पुत्र राजू और अभिषेक (18) पुत्र मेवाराम एक ही बाइक पर सवार होकर कांट के कटिया गांव जा रहे थे। वहां रवि के मौसा के घर शादी थी, जिसमें चारों शामिल होने निकले थे। बरखेड़ा जयपाल के पास अचानक बाइक एक ईको कार से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ईको कार में सवार दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई। वहीं एक एक युवक घायल है। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। शादी की खुशियां गम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खबर अपडेट की जा रही है।
अलवर सदर थाना पुलिस ने सरसों के तेल से भरे टेंकर से पिकअप में ड्रम रखकर तेल चोरी करने के मामले में दोनों वाहनों के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने रात को चोरी की। तेल मालिक काे पता चलने पर सदर थाने में रिपोर्ट दी थी। उसके बाद आरोपी अरेस्ट किए गए। सदर थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे की घटना है। पुलिस को तूलेड़ा के पास निजी पार्किंग स्टैंड पर खड़े सरसों के टैंकर से तेल चोरी करने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पहुंची तो टैंकर के पास पिकअप खड़ी कर टैंकर की सील तोड़कर पाइप से सरसों का तेल चोरी किया जा रहा था। पिकअप में एक हजार लीटर की टंकी मिली। पुलिस ने टैंकर मालिक रोमी निवासी चरखी दादरी की रिपोर्ट पर पिकअप चालक राजवीर निवासी कठूमर और टैंकर चालक मुकलेश निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। बाद में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। टैंकर चालक खुद करा रहा था तेल चोरी पुलिस ने बताया कि टैंकर मालिक चरखी दादरी निवासी रोमी की खुद की तेल मिल है। उसने अलवर के एमआईए स्थित एक फैक्ट्री में सप्लाई के लिए सरसों का तेल भेजा था। इस दौरान टैंकर चालक के मन में लालच आ गया। उसने अपने परिचित कठूमर निवासी पिकअप चालक से संपर्क कर तेल चोरी की योजना बनाई, लेकिन आरोपी करीब 100 लीटर तेल ही चोरी कर पाए थे। इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया।
फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान की न्यायिक हिरासत जिला अदालत ने 19 मई तक बढ़ा दी है। सोमवार को जिला अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के जरिये संदिग्ध आतंकी को पेश किया गया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज्योति लांबा की अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए आगे बढ़ा दी है। 2 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी आतंकी अब्दुल रहमान (19) को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स फरीदाबाद ने 2 मार्च को गुजरात ATS और केन्द्रीय एजेंसी IB की मदद से पकड़ा था। अब्दुल की गिरफ्तारी के समय जांच एजेंसियों को उसके पास से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड मिले थे। जिनको बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया था। जांच में पता चला कि अब्दुल रहमान अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के कुख्यात आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में था। अबू सूफियान ने ही अपना हैंडलर भेजकर बांस रोड स्थित खेत के पास गड्ढा खुदवाकर जमीन में दो हैंडग्रेनेड के साथ ही डेटोनेटर भी छुपाए थे। 19 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत पाली इलाके से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान को 3 मार्च को कोर्ट में पेश कर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म होने के बाद 13 मार्च को अब्दुल रहमान को नीमका जेल भेज दिया गया। उसके बाद से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अब्दुल को कोर्ट मे पेश किया जा रहा है। जिसके बाद 27 मार्च को फिर से अब्दुल रहमान की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई। 23 अप्रैल को अब्दुल रहमान को कोर्ट में पेश किया गया, और 5 मई तक के लिए उसकी हिरासत बढ़ा दी गई। सोमवार को जिला अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के जरिये संदिग्ध आतंकी को पेश किया गया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज्योति लांबा की अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए आगे बढ़ा दी है। स्लीपर सेल तक नहीं पहुंच सकी एसटीएफ अब्दुल रहमान को ये छुपाने के स्थान की लोकेशन दी गई थी, जिसके बाद आतंकी यहां पहुंचा और गड्ढे की मिट्टी हटाकर ये सामान वाला पैकेट उसने निकालकर अपने बैग में रख लिया था। अब्दुल रहमान को ये सामान लेकर 4 मार्च को वापस अयोध्या पहुंचना था। लेकिन यहां की लोकेशन व आरोपी की फोटो मिलने पर उसे काबू कर लिया गया। मामले में एसटीएफ की जांच अभी चल रही है। लेकिन एसटीएफ अभी तक अब्दुल रहमान को यहां पर हैंड ग्रेनेड व अन्य सामान मुहैया कराने वाले स्लीपर सेल तक नहीं पहुंच सकी है।
लखनऊ में 10 से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी:2 लाख उपभोक्ताओं को समस्या होगी, मरम्मत के लिए शटडॉन रहेगा
लखनऊ में बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच अलग-अलग समय पर की जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है। इन इलाकों में रहेगी कटौती ग्वारी सब स्टेशन के तहत विराम एक व दो, विकास एक, लक्ष्मी वरदान कॉम्प्लेक्स, आरजी कॉम्प्लेक्स, गोमती प्लाजा, आरोही प्लाजा में 10 बजे से 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी विधानसभा मार्ग उपकेंद्र के शिवाजी मार्ग, फूलबाग, कैंट रोड, नया गांव, मेडिसिन मार्केट, ओडियन ढाल, बर्लिंगटन पर 10 बजे से 2 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी विकास नगर उपकेंद्र से जुड़े कमला नेहरू नगर, मुखर्जी पार्क, मयूर विहार, रिंग रोड पर 10 से 3 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी इजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के जानकीपुरम गार्डन, सेक्टर एच, डी व आई में भी बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। चौक उपकेंद्र के सरगा पार्क व कल्याणपुर उपकेंद्र के सीमांत नगर, पूर्वांचल नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी बिजली कटौती की जाएगी।
हरियाणा के पानीपत में जीआरपी थाने में दिल्ली के रहने वाले एक युवक ने अपना करीब एक लाख कीमत का मोबाइल फोन छीनने की शिकायत दी है। पुलिस को बताया है कि उसका फोन टीटीआई के हाथों से छीना गया है। वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब वह दिल्ली से पानीपत तक के लिए मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था। पानीपत पहुंचने के बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर संबंधित थाना पुलिस को भेजी है। फोन छीनकर भागता दिखा बदमाश जीआरपी को दी शिकायत में ओमप्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि वह बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है। वह दिल्ली से पानीपत के लिए ट्रेन में सफर कर रहा था। वह मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार था। जब वह दिल्ली में ट्रेन से सवार होने के बाद रेलवे स्टेशन से ओवरब्रिज तक पहुंचा, तो वहां उसका फोन टीटीआई के हाथों से किसी ने छीन लिया। एक आरोपी फोन छीननकर भागता हुआ उन्हें दिखाई भी दिया। ओमप्रकाश का कहना है कि उसका फोन सैमसंग अल्ट्रा एस 23 था। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है। हालांकि पुलिस ने भी नुकसान का आंकलन करीब 90 हजार का लगाया है।
संभल के जिलाधिकारी ने एनसीईआरटी की किताबों के बजाय निजी प्रकाशकों की किताबें पढ़ाने वाले 33 निजी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। स्कूलों को एक सप्ताह में जुर्माना राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया के अनुसार, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों की जांच में यह मामला सामने आया। स्कूल न केवल निजी प्रकाशकों की किताबें पढ़ा रहे थे, बल्कि छात्रों को विशेष दुकानों से ही किताबें खरीदने के लिए मजबूर कर रहे थे। अगस्त 2024 के शासनादेश के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक में शत-प्रतिशत एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जानी अनिवार्य हैं। 12 अप्रैल को की गई जांच और 17 अप्रैल को जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल नहीं सुधरे तो दूसरे चरण में पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। तीसरे चरण में स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम के तहत की गई है।
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर नगर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। नगर के सभी 15 वार्डों में कुल 6800 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उपभोक्ताओं को यह मीटर मुफ्त में दिए जा रहे हैं। बिजली विभाग ने इस कार्य के लिए चार टीमें बनाई हैं। अब तक 300 से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। सरकारी कार्यालयों में भी स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है। इसके लिए कार्यालयों को अनापत्ति प्रमाण पत्र भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को कई लाभ मिलेंगे। उपभोक्ता जितनी बिजली का उपयोग करेंगे, उतना ही भुगतान करना होगा। इससे बिल में पारदर्शिता आएगी। बिजली चोरी पर रोक लगेगी। विभाग का नुकसान भी कम होगा। बलरामपुर जिले के उतरौला, गैसड़ी, पचपेड़वा और बलरामपुर शहर में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। अधिशासी अभियंता अतुल कुमार ने इन शहरों में काम तेज करने के निर्देश दिए हैं।
सिद्धार्थनगर में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जितेंद्र साहनी के रूप में हुई है। वह रेहरा बाजार आद्याप्रसादनगर का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। थाना कपिलवस्तु के प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को पकड़ा। मामला अपर जिला एवं सत्र/विशेष पॉक्सो न्यायाधीश की अदालत में दर्ज है। आरोपी के खिलाफ केस नंबर 691/2024 में धारा 363, 366, 376(3) के तहत और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक रामा प्रसाद यादव और आरक्षी राहुल कुमार यादव व विपिन कुमार वर्मा की टीम शामिल रही। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
मई के महीने में हुआ ठंडक का एहसास:बारिश के चलते मौसम हुआ ठंडा, तापमान में आई गिरावट
सवाई माधोपुर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा। जिसके असर के चलते सवाई माधोपुर में मंगलवार को मई के मौसम में ठंड महसूस की गई। यहां सोमवार शाम को भी बूंदाबांदी देखने को मिली। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। यहां मंगलवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे इस दौरान सूरज आसमान में लुक्का छिप्पी खेलता दिखा। एक सप्ताह का मौसम का हाल सवाई माधोपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम मौसम विभाग की ओर से 6 और 7 मई को सवाई माधोपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से सवाई माधोपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से यहां सात मई तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस दौरान यहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे तापमान में गिरावट होगी। जिसका असर मंगलवार सुबह मौसम में ठंडक के रूप में देखने को मिला।
बाराबंकी में स्वाट और थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रेंदुआ पल्हरी मोड़ पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नेपाली नागरिक तिलक थापा उर्फ टीलू पहाड़ी के पैर में गोली लग गई। अन्य दो गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मो. साजिद अंसारी और मो. खुर्शीद के रूप में हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बदमाशों से चोरी की 5 मोटरसाइकिल, 88 ग्राम चांदी और 2,190 रुपये नकद बरामद हुए हैं। इनके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी मिले हैं। जांच में सामने आया कि इन बदमाशों ने 22 मार्च को थाना देवा के कस्बा बरेठी में शुभम ज्वैलर्स समेत तीन दुकानों में चोरी का प्रयास किया था। इन्होंने थाना देवा क्षेत्र से दो और कोतवाली नगर से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। सभी मामलों में थाना देवा और कोतवाली नगर में मुकदमे दर्ज हैं।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक के ग्राम भेस्की में फर्जी तरीके से विशेष संरक्षित जनजाति वर्ग के संयुक्त खाते की जमीन खरीदी गई। इसके बाद पीड़ित पहाड़ी कोरवा ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में SDM राजपुर ने जांच की। SDM की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरगुजा कमिश्नर ने तत्कालीन तहसीलदार और प्रभारी उप पंजीयक राजपुर यशवंत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं जमीन का बिक्रीनामा निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। पहाड़ी कोरवा की मौत के बाद मामले में तहसीलदार, क्रशर संचालकों सहित 7 के खिलाफ पहले ही FIR दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, भेस्की निवासी पहाड़ी कोरवा समुदाय के भइरा कोरवा ने 22 अप्रैल को फांसी लगा ली थी। दिसंबर 2024 में भेस्की के पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यों ने थाना राजपुर और पुलिस चौकी बरियों में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जुआरो कोरवा पति भइरा कोरवा के नाम पर दर्ज संयुक्त खाते की जमीनों को पटवारी से सांठ-गांठ कर सामान्य वर्ग के व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री करा दी गई। मामले की शिकायत कलेक्टर और SP बलरामपुर से भी की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। संयुक्त खाते की जमीन की हुई थी रजिस्ट्री जनवरी 2025 में भी लिखित शिकायत दी गई कि सामूहिक खाते की 6 एकड़ भूमि को धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री महेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी गांधी चौक राजपुर और उदय शर्मा ग्राम परसागुडी, पटवारी हल्का नंबर 26 के वर्तमान पटवारी राहुल सिंह, विनोद अग्रवाल निवासी राजपुर, प्रवीण अग्रवाल निवासी राजपुर ने 14 लाख रुपए का चेक देकर रजिस्ट्री करा लिया गया। भू-माफिया ने महिला ज़ुआरो को राजपुर लाकर महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर बिक्रीनामा तैयार किया था। रजिस्ट्री में नियमों का उल्लंघन एसडीएम राजपुर द्वारा की गई जांच में पाया गया कि तत्कालीन तहसीलदार और प्रभारी उप पंजीयक राजपुर यशवंत कुमार के द्वारा ग्राम भेस्की निवासी जुबारो की जमीन को खरीदार शिवाराम के बीच पंजीकृत बिक्रीनामा बनाया गया। जबकि सह खातेदार की भूमि होने के कारण पंजीयक द्वारा संपत्ति अंतरण अधिनियम पर विचार-विमर्श किये बिना पंजीयन नहीं किया जा सकता है। विक्रेता पहाड़ी कोरवा विशेष जनजाति समुदाय का व्यक्ति है और कलेक्टर सरगुजा के आदेश के द्वारा पहाड़ी कोरवा, पंडो, मझवार और मांझी जनजाति की भूमि सक्षम अधिकारी के पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना खरीदी-बिक्री नहीं की जा सकती। इस प्रकार जुबारो की जमीन को खरीदार और अन्य के साथ मिलकर संयुक्त खाते की भूमि को छलपूर्वक और धोखाधड़ी कर संगठित अपराध किया गया है। कमिश्नर ने किया निलंबित तत्कालीन प्रभारी उप पंजीयक यशवंत कुमार के द्वारा कलेक्टर सरगुजा के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के खिलाफ पाया गया है। सरगुजा कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के द्वारा तत्कालीन तहसीलदार और प्रभारी उप पंजीयक यशवंत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर, जिला सूरजपुर नीयत किया गया है। 7 के खिलाफ दर्ज की गई है FIR मामले की जांच के बाद शिवाराम, विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, महेन्द्र गुप्ता, उदय शर्मा, राहुल सिंह, यशवंत कुमार के खिलाफ धारा 3(5), 318(4), 336(3), 338, 340(2) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में मुख्य आरोपी क्रशर संचालक विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल सहित यशवंत कुमार और पटवारी राहुल सिंह अब तक फरार बताए गए हैं। दरअसल, पहाड़ी कोरवा की उक्त जमीन के पास ही विनोद अग्रवाल और प्रवीण अग्रवाल का क्रशर प्लांट संचालित है। विनोद अग्रवाल और प्रवीण अग्रवाल ने ही पहाड़ी कोरवा की जमीन हथियाने की साजिश रची थी। प्रशासन ने मामला सामने आने के बाद क्रशर प्लांट को सील भी कर दिया है।
यूपी सरकार ने सोमवार की देर रात 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। गोरखपुर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर को अयोध्या की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि अयोध्या के SSP रहे राज करन नय्यर को गोरखपुर का नया SSP बनाया गया है। डॉ. गौरव ग्रोवर गोरखपुर में बतौर SSP जून 2022 से तैनात हैं। गोरखपुर में उनका करीब तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनका यहां से ट्रांसफर हुआ है। डॉ. गौरव ग्रोवर गोरखपुर में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पहले SSP रहे। राजकरण नय्यर को जून 2023 से अयोध्या के SSP पद पर तैनात मिली थी। 2012 बैच के IPS अफसर हैं डॉ. गौरव ग्रोवरडॉ. गौरव ग्रोवर 2013 बैच के IPS अफसर हैं। वे मूल रूप से भटिंडा, पंजाब के रहने वाले हैं। साल 1986 में जन्मे डॉ. गौरव ग्रोवर ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। इन्हें बेहतर कार्य के लिए 2020 में महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर, 2022 में महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड और 2024 महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क प्लेटिनम से सम्मानित भी किया गया है। IPS बनाने से पहले डॉ गौरव ग्रोवर पहले पंजाब में एमबीबीएस डॉक्टर थे। अयोध्या आने से पहले वे बहराइच, मथुरा और गोरखपुर में बतौर SSP रह चुके है। फर्जी डिग्री से चल रहे क्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर पर की थी बड़ी कार्रवाई डॉ. गौरव ग्रोवर ने गोरखपुर में फर्जी डिग्री गैंग का भंडाफोड़ किया था, फर्जी प्रमाण पत्र से क्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की थी। इसके अलावा गोरखपुर में नकली सोना बेचने वाले गिरोह का भी भड़ाफोड़ किया था। फर्जी स्टॉप बेचने वाले गिरोह पर भी बड़ी कार्रवाई थी। मथुरा एसएसपी रहते हुए गाजियाबाद के गैंगस्टर शकील गिरोह के नौ लोगों को पकड़कर जेल भेजा था। वहीं कोरोना कॉल में लॉकडाउन के दौरान मथुरा के एसएसपी रहते प्रेग्नेंट महिला के घर से अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनवा भर्ती कराया था, महिला ने बेटे को जन्म दिया था, महिला का पति दुबई में था, सूचना के बाद एसएसपी डॉ गौरव ने महिला को भर्ती कराया था, जो सुर्खियों में रहा।
गाजियाबाद में आज सुबह से धूप खिली हुई है। सुबह के समय तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान है। दिन में कभी बादल तो कभी हल्की धूप रहेगी। अगले 24 घंटो में 3 मिमी बारिश होने का अनुमान है। आज हवा की गति भी सामान्य है। सोमवार को हल्की बारिश से मौसम बदला था। 5 दिन पहले शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ पूरे एनसीआर में बारिश हुई थी। मई माह में सुहाना हुआ मौसम हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो चला है। रात में भी आसमान में बादल छाए रहे। आज मंगलवार को दिन में कभी धूप को कभी बादल छाए रहेंगे। आज भी मौसम विभाग ने 3 मिमी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 5 दिनों में तापमान में 7 डिग्री की गिरावट आई है। जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। बारिश से पहले दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार था। जहां तीन दिनों में तापमान में गिरावट आई है। रात में भी उमस भरी गर्मी ही। एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना एनसीआर में अगले 2 दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। रविवार को हापुड़ में बारिश से मौसम बदला। गाजियाबाद में शाम के समय बादल छाए रहे। सोमवार को हवा की गति भी सामान्य रही। दिन में तापमान में कमी आई है, जबकि रात का तापमान औसत बना हुआ है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस का अंतर आ पहुंचा है। गाजियाबाद और आसपास के जिलों में 7 मई तक गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत और दिल्ली में भी हल्की बारिश का अनुमान है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। तेज हवाओं से एनसीआर में एक्यूआई में गिरावट आई है। जिससे हवा की गुणवत्ता साफ हुई। NCR में आज का AQI
REET-2024 का रिजल्ट 10 से 14 मई के बीच!:13.77 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल; आपत्तियों का निस्तारण पूरा
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आपत्तियों का निस्तारण कर लिया है। अब OMR शीट की जांच चल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो रिजल्ट 10 से 14 मई के बीच जारी हो सकता है। 27-28 फरवरी को तीन पारियों में हुई परीक्षा में कुल 15.44 लाख आवेदनों में से 13.77 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें लेवल-1 के 4.06 लाख और लेवल-2 के 9.70 लाख कैंडिडेट्स थे। बोर्ड ने 19 मार्च को पेपर और 25 मार्च को आंसर-की जारी की थी। आंसर-की में 5 प्रश्नों में बोनस अंक और 7 प्रश्नों में 2 ऑप्शन को सही माना गया। तारीख में हो सकता है बदलावREET-2024 का रिजल्ट 10 से 14 मई के बीच आने की संभावना है, लेकिन नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में लगने वाले समय के कारण तारीख में बदलाव हो सकता है। नॉर्मलाइजेशन एक विशेष प्रक्रिया है, जो बहु-पारी परीक्षाओं में प्रयोग की जाती है, जहां प्रश्न पत्रों का कठिनाई स्तर अलग-अलग होता है। इस प्रक्रिया में सभी परीक्षार्थियों को समान अवसर देने के लिए प्रत्येक पारी में प्राप्त अंकों का मूल्यांकन किया जाता है। आसान पारी के अंकों को कठिन पारी के अंकों के साथ समायोजित कर परीक्षार्थियों को समान स्तर पर अंक दिए जाते हैं, ताकि किसी भी पारी के अभ्यर्थी को अनुचित फायदा या नुकसान न हो। एक महीने पहले जारी की थी आंसर-की,बोर्ड सचिव व REET समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार, बोर्ड ने एक महीने पहले REET-2024 की आंसर-की जारी की थी। 19 मार्च की रात को ही पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था। तीन पारियों में 15.44 लाख आवेदन, 41 जिलों में बने थे 1731 केंद्रREET-2024 परीक्षा में कुल 14.29 लाख कैंडिडेट्स ने 15.44 लाख आवेदन किए। 27 फरवरी को प्रथम पारी में 4.61 लाख और द्वितीय पारी में 5.41 लाख, जबकि 28 फरवरी को 5.41 लाख परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। राज्य के 41 जिलों में कुल 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लेवल-वार आंकड़ों के अनुसार, लेवल-1 के लिए 3.46 लाख, लेवल-2 के लिए 9.68 लाख और दोनों लेवल में 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। लेवन -वन प्रथम शिफ्ट के पेपर देखने के लिए करें क्लिक लेवन -टू दूसरी शिफ्ट के पेपर देखने के लिए करें क्लिक लेवन -टू तीसरी शिफ्ट के पेपर देखने के लिए करें क्लिक --------------REET-2024 से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... REET-2024 की आंसर-की जारी:5 प्रश्नों में बोनस अंक मिलेंगे, 7 सवालों में दो ऑप्शन को सही माना; 31 मार्च तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 की आंसर-की जारी कर दी है। कैंडिडेट्स 31 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने कुलपति से मुलाकात कर फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने बताया कि कई छात्र विभिन्न कारणों से निर्धारित समय पर परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कम से कम दो दिन का अतिरिक्त समय देने की मांग की, ताकि सभी छात्र परीक्षा में शामिल हो सकें। छात्र नेताओं की इस मांग को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 6 मई तक बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राएं अब 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं। 13 मई से होगी परीक्षा मांग पत्र देने वालों में छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव समेत अन्य शामिल थे। बता दें कि स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा 13 मई से शुरू होने वाली है। बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। PG के फॉर्म भरने की डेट जारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मई निर्धारित की गई है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 14 एवं 15 मई फॉर्म भरा जा सकता है। परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि 23 मई है। विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि छात्र यूएमआईएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें तथा परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित दिशा-निर्देश भी पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
उरई में डॉक्टर के सरकारी आवास में चोरी:विंडो एसी का कांच तोड़कर चोर ले गए 14 लाख के गहने और नकदी
जालौन के उरई शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पटेल नगर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने स्थित सरकारी आवास में लाखों की चोरी की घटना सामने आई। जिला चिकित्सालय में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं दे रहे डॉ. सुजीत राजपूत के आवास में बीती रात चोरों ने सेंधमारी की। चोर विंडो एसी की जगह लगे कांच को तोड़कर अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखी नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता तब चला जब डॉक्टर परिवार सहित किसी रिश्तेदार की 13वीं संस्कार में शामिल होकर घर लौटे। घर के भीतर का नजारा देख वे सन्न रह गए। कमरों का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और अलमारी टूटी हुई थी। डॉक्टर ने बताया कि अलमारी में पत्नी के लगभग 14 लाख रुपए कीमत के गहने और कुछ नगदी चोरी हो गई है। सूचना मिलने पर उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, तथा पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। चोरी की यह घटना इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि यह इलाका सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सामने स्थित है। बावजूद इसके चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। वही चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस गंभीर है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और डॉक्टर परिवार ने जल्द खुलासे की उम्मीद जताई है।
सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव में सोमवार की रात 16 वर्षीय छात्रा ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुभाष यादव की बेटी आरती कुमारी के रूप में हुई है। आरती 9 वीं कक्षा की छात्रा थी और सहरसा के गौतमनगर स्थित एक प्राइवेट कोचिंग में पढ़ती थी। कीड़े मारने दवा खाकर की आत्महत्या मृतका के परिजनों ने बताया कि उसके पिता सुभाष यादव मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। आर्थिक तंगी के कारण पिछले चार महीने से कोचिंग की फीस नहीं भर पाई थी। कोचिंग संचालक फीस के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। सोमवार को आरती ने घर में रखी गेहूं में कीड़े मारने वाली सल्फास की गोली खा ली। परिजनों को जानकारी मिलने पर उसे सहरसा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। रात करीब 8:30 बजे उसकी मौत हो गई। सहरसा के निजी अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सदर थाना पुलिस रात 10 बजे मौके पर पहुंची। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। रात 11:30 बजे मृतका के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वे पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। इसके अलावे परिवार वाले मिडिया की सुर्खिया ना बने इस बातो से जानकारी देने से बचते दिखे। जांच में जुटी पुलिस सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा शहर के निजी क्लिनिक मे प्वाइजनिंग से नाबालिग लड़की की मौत की जानकारी मिली। इस संदर्भ में मजिस्ट्रेट बहाल किया गया है। इसके बाद मेडिकल बोर्ड के तहत नाबालिग लड़की का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण सामने आ सकेंगे। इस संदर्भ में संबंधित बिहरा थाने को मामला फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।
प्रदेश के मौसम में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से आज भी सुबह से सीकर में कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। सुबह से ठंडी हवाएं भी चल रही है। सीकर में आज भी आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले सोमवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 22.5 और अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार को सीकर में आसमान में बादलों की आवाजाही तो रही लेकिन बारिश नहीं हुई थी। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के मौसम में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से 7 से 8 मई तक अलग-अलग इलाकों में आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है। हालांकि सीकर में आज 6 मई तक ही आंधी- बारिश रहने की संभावना है। कल से यहां मौसम में बदलाव आएगा। जयपुर मौसम केंद्र के द्वारा भी आज सीकर में बारिश होने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद सीकर में आंधी और बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट नहीं है। मौसम साफ रहने के साथ ही तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी।
NEET में फर्जीवाड़ा करने वाले बेगूसराय जेल के सरकारी डॉक्टर, डॉ. रंजीत और DMCH में सफाईकर्मी रहे दरभंगा निवासी सेटर रामबाबू मल्लिक को पुलिस ने समस्तीपुर और अररिया से गिरफ्तार किया है। टेलीग्राम पर NEET पेपर लीक नाम से ग्रुप बना कर ठगी करने वाले पैथोलॉजिस्ट फैज को भी पुलिस ने दबोचा है। फैज, 6 अभ्यर्थियों से प्रश्न पत्र पहले देने के नाम पर पैसा ले चुका था। पुलिस इस मामले में बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीम इन तीनों के अलावा 7 से 8 लोगों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई जानकारियां पुलिस को मिली हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि रंजीत और रामबाबू ने सभी से 10-10 लाख प्रति अभ्यर्थी रेट तय किया था। एडवांस के रूप में सभी से 1 से 1.5 लाख रुपए लिया गया था। बाकी पैसा रिजल्ट आने के बाद देना था। वहीं स्कॉलर को 4 लाख में डील किया गया था। रंजीत और रामबाबू का बंटा था काम पुलिस ने समस्तीपुर के विभूतिपुर के रहने वाले डाॅ. रंजीत कुमार और दरभंगा के लहेरियासराय के रहने वाले राम बाबू मल्लिक को गिरफ्तार किया है। रंजीत की दोस्ती राम बाबू से मेडिकल पढ़ाई के दौरान ही हुई थी। पिछले 5 साल से दोनों मिलकर जालसाजी कर रहे थे। रंजीत अभ्यर्थियों को लाता था। मेडिकल के कई छात्र रंजीत के संपर्क में हैं। वहीं रामबाबू स्कॉलर बनने वाले डॉक्टर की व्यवस्था करता था। रामबाबू और उसके ग्रुप के लोगों का बिहार और बिहार के बाहर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से संपर्क है। यह गैंग मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को पैसों का लालच देकर आसानी से स्कॉलर बनने के लिए तैयार कर लेते हैं। डाॅ. रंजीत छुट्टी लेकर कर रहा फर्जीवाड़ा डाॅ. रंजीत बेगूसराय जेल में सरकारी डॉक्टर है। यहां वह 2022 से कार्यरत है। फर्जीवाड़े के लिए रंजीत को समस्तीपुर जाना था। जांच में यह बात सामने आई है कि रंजीत 3 अप्रैल से छुट्टी पर था। रंजीत परीक्षा के दो दिन पहले से ही अपने कैंडिडेट्स को मैनेज कर रहा था। गिरफ्तारी के समय रंजीत के मोबाइल से 6 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, फोटो और हस्ताक्षर मिले थे। पुलिस मुख्यालय के इनपुट पर समस्तीपुर SP ने SIT का गठन किया। SIT ने कार में बैठ कर फर्जीवाड़ा करते रंजीत और रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया। पटना के बड़े माफिया से जुड़ रहे तार परीक्षा माफिया स्कॉलर के रूप में हमेशा मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्रों को चुनते हैं। इस मामले में सभी स्कॉलर की व्यवस्था रामबाबू के जिम्मे था। रामबाबू DMCH में सफाईकर्मी था। बाद में इसने नौकरी छोड़ दी। पिछले एक साल से वह बेरोजगार था। रामबाबू के पिता सुरेश मल्लिक दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे। वो तीन महीने पहले ही रिटायर हुए हैं। DMCH में ही रामबाबू की पहचान एक बड़े परीक्षा माफिया से हुई। उसने स्कॉलर की व्यवस्था की। पुलिस को इस माफिया का नाम मिल गया है, लेकिन पुलिस जांच में असर पड़ने के कारण नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है। टेलीग्राम के जरिए फर्जीवाड़ा करने वाला पैथोलॉजिस्ट गिरफ्तार पुलिस मुख्यालय के इनपुट पर अररिया पुलिस ने NEET का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले एक पैथोलॉजिस्ट फैज को गिरफ्तार किया है। फैज मूलतः इस्लामनगर का रहने वाला है। गिरफ्तार फैज ने इसके लिए टेलीग्राम पर @MeBldur नाम से अकाउंट बना कर 6 अभ्यर्थियों से पैसा ठग लिया है। फैज ने UPI के माध्यम से अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाता में पैसा लिया है। पुलिस ने संबंधित पंजाब नेशनल बैंक से इस खाता का डिटेल मांगा है। पुलिस इस खाते को फ्रिज भी कर सकती है। साइबर थानाध्यक्ष सह DSP रजिया सुलताना ने बताया कि फैज NEET का पेपर परीक्षा से पहले देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। बांगलादेश के मेडिकल कालेज में लिया था एडमिशन फैज ने बताया कि किसी कंसलटेंट के माध्यम से 2021 में बांग्लादेश के सिलहट में बने नॉर्थ ईस्ट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया। फिर इसने कुछ और बच्चों का एडमिशन कराया। इसमें इसको कुछ पैसे मिले। इसका लालच बढ़ गया। इसी बीच NEET पेपर लीक की खबर की जानकारी के बाद फैज भारत आ गया। भारत में फैज ने NEET का पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देने का काम शुरू कर दिया। लोगों को दिखाने के लिए फैज पैथोलॉजिस्ट का भी काम करता था। कैसे हुई गिरफ्तारी पिछले कई परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए इस साल NEET की परीक्षा को बिना किसी गड़बड़ी के कराने को लेकर पुलिस एक्शन में थी। दो दर्जन से ज्यादा परीक्षा माफिया, सेटर और उनके गैंग के कई सदस्यों का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर था। इनसे ही मिले इनपुट के आधार पर समस्तीपुर, बेगूसराय, आरा, छपरा सहित कई जिलों में छापेमारी की गई। इसी दौरान समस्तीपुर के बारे में पुलिस मुख्यालय ने इनपुट दिया।
ट्रेनों में बिना टिकट के सफर करने वाले यात्रियों की रोकथाम के लिए फिरोजपुर मंडल रेलवे द्वारा अप्रैल माह में भारी मात्रा में यात्रियों को पकड़ा और उनसे मोटा जुर्माना वसूला गया। फिरोजपुर डिवीजन में टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा अप्रैल माह में 33 हजार 439 यात्रियों को बिना टिकट सफर करते हुए पकड़ा गया है। इन यात्रियों से लगभग 3.32 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। बता दें कि, यात्रा के प्रति फिरोजपुर मंडल द्वारा जालंधर, अमृतसर, लुधियाना सहित अन्य कई जगहों पर लोगों को जागरूक भी किया गया, जिससे लोग आसानी से टिकट ले सकें। 21 मई तक जारी रहेगा टिकट जांच अभियान अधिकारियों ने बताया कि गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष टिकट जांच अभियान शुरू किया गया है, जो 21 मई तक जारी रहेगा। इस बीच मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सफाई बनाए रखने के लिए नियमित जांच की जा रही है। इसके तहत अप्रैल माह में स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने पर (एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत) 319 यात्रियों से 54 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया। इसी क्रम में आगे भी ऐसे ही चेकिंग जारी रहेगी, जिससे पैसे खर्च करने वाले यात्रियों को असुविधा न हो।
दिन में झुलसाने वाली गर्मी, शाम को बदला मौसम:छिंदवाड़ा के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश से हुई ठंडक
छिंदवाड़ा में सोमवार को दिनभर तेज धूप और भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन देर शाम मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाएं चलने लगीं और आसमान में घने काले बादल छा गए। कुछ ही देर में कई ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। तामिया, अंखावाड़ी, जुन्नारदेव, परासिया और झिरपा सहित आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। गर्मी से तप रहे लोगों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई। मौसम में आई ठंडक से लोगों ने सुकून की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही आंशिक बदलाव की संभावना बनी हुई है। हालांकि दिन में तापमान अभी भी ऊंचा बना रह सकता है, लेकिन शाम के समय मौसम सुहाना होने के आसार हैं।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ऑटो को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। जब इसकी शिकायत की गई और कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित परिवार हाथों में तख्ती लेकर सड़कों पर निकल गया। जिसमें लिखा था कि एसपी साहब मेरे परिवार को गोली मरवा दो या हमें न्याय दिलवाएं। दरअसल, घटना 27 अप्रैल की रात की है। इंदिरा नगर क्षेत्र में रहने वाला मानिक दास महंत (40) हर दिन की तरह ऑटो चलाकर घर पहुंचा और रात में ऑटो को घर के बाहर खड़े कर दिया। देर रात करीब 2 बजे पूरे घर में धुआं घुसने के बाद उसने घर का दरवाजा खोलकर देखा, तो ऑटो धू-धू कर जल रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाना में दी। जहां सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो मानिक दास महंत अपने 3 बच्चों और पत्नी के साथ हाथों में तख्ती लेकर एसपी कार्यालय के लिए निकल गया। SP कार्यालय पहुंचने से पहले आ गई पुलिस इसके अलावा तख्ती में यह भी लिखा था कि सभी हमारी मदद करे, ऐसी तख्ती लेकर वह एसपी कार्यालय के पास पहुंचा ही था कि मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को लग गई। आते-जाते लोग उसे हैरानी से देख रहे थे। इस दौरान कोतवाली थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें कोतवाली थाना ले आए। जहां मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। परिवार के भरण पोषण की चिंता मानिक दास महंत ने बताया कि उसने फाइनेंस में ऑटो लिया और उसी को चलाकर अपने परिवार को भरण पोषण करता है। अब फाइनेंस की किस्त पटाने के साथ ही परिवार का भरण पोषण करने की चिंता सता रही है। उसने बताया कि कार्रवाई नहीं होने के कारण वह अपने परिवार के साथ न्याय के लिए एसपी कार्यालय जा रहा था। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि 27 अप्रैल को मामले की सूचना दी गई। प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। घटना अज्ञात लोगों के द्वारा की गई है। इसलिए इन्हें लग रहा है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जल्द ही आरोपियों पकड़ लिया जाएगा।
यूपी में मंगलवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। अयोध्या में बारिश हो रही है। जबकि 10 से अधिक शहरों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 51 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमवार शाम को अलीगढ़ तेज आंधी के बीच बच्चे को बचाने निकली मां की टीनशेड से कटकर गर्दन कट गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बच्चा घायल हो गया। वहीं यूपी में सोमवार को 20 जिलों में बारिश हुई। मुरादाबाद में सबसे अधिक 49 मिमी बारिश हुई। इसके बाद बरेली में 46 मिमी बारिश हुई। गोंडा में ओले गिरे। गाड़ियों के शीशे तक टूट गए। आंधी के साथ इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर पानी भर गया। हापुड़ में दिन में अंधेरा छा गया, फिर जमकर बारिश हुई। सोनभद्र और बहराइच में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बलरामपुर में धूलभरी तेज आंधी चली। ललितपुर में दोपहर करीब 60 किमी की स्पीड आंधी आई। इससे रेलवे स्टेशन के मुख्य भवन का टीन शेड उड़कर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि कोई इसके चपेट में नहीं आया। आंधी से एक पेड़ उखड़कर साइकिल सवार रूपेश पर गिर गया। रूपेश गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं, वाराणसी में भी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया- अगले 24 घंटों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। सोमवार को ओले गिरने और बारिश की 4 तस्वीरें... सीएम योगी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देशसीएम योगी ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात वाले जिलों में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का सर्वे करें। आपदा से जन और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें। घायलों का तुरंत इलाज कराया जाए। क्यों बदला मौसम, जानिए लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- इस समय दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रेखा मौजूद है, जो केरल तक जा रही है। इसके प्रभाव में पूरा उत्तर प्रदेश आ रहा है। एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाएं और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं आपस में टकरा रही हैं। इसी कारण मौसम में यह बदलाव आया है। रविवार को 10 से ज्यादा शहरों में बारिश-ओलेरविवार को वाराणसी-जौनपुर समेत 10 से ज्यादा शहरों में बारिश हुई थी। कई जगह तेज आंधी चली। पीलीभीत में 50 ग्राम तक के बड़े-बड़े ओले गिरे, जिससे कार के शीशे तक टूट गए। गाजीपुर और शाहजहांपुर में भी ओले गिरे। हापुड़, सोनभद्र, बहराइच में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बलरामपुर में धूलभरी तेज आंधी चली। ------------------- ये खबर भी पढ़ें... एक्सीडेंट के बाद भी परिवार के लिए फिक्रमंद थे पवनदीप:डॉक्टर ने बताई पूरी कहानी, भाई का नंबर देकर कहा- कोई घर पर बता दो मैं जब एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचा तो स्थिति बड़ी भयावह थी। उत्तराखंड नंबर की कार एक कैंटर के पीछे घुसी हुई थी। कार में तीन लोग फंसे थे। तीनों के गंभीर चोट आई थी। पुलिस की मदद से हमने तीनों को बाहर निकाला। सिंगर पवनदीप राजन को देखते ही पहचान गया। उनके दोनों पैर और हाथ टूटकर मुड़ गए थे। पढ़िए पूरी खबर
अयोध्या में वैशाख शुक्ल नवमी पर माता सीता का जन्मोत्सव होगा। मंगलवार को मध्य दिवस (ठीक 12 बजे) कनक भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज, आचार्य पीठ लक्ष्मण किला, सियाराम किला, हनुमत निवास, गहोई मंदिर, बावन मंदिर, बधाई भवन, जानकी महल ट्रस्ट, राम महल वैदेही मंदिर और विअहुति भवन में उत्सव होगा। सीता जन्मोत्सव की रस्म ठीक राम जन्मोत्सव की तर्ज पर निभाई जाती है। मध्याह्न एक साथ नगरी के हजारों मंदिरों में आरती और घंटा घड़ियाल की सामूहिक धुन से सीता के प्राकट्योत्सव की उद्घोषणा होती है। रामनगरी में जनकनंदिनी के प्रति आस्था की परंपरा दशरथ महल के जिक्र बिना अधूरी है। दशरथ महल के संस्थापक स्वामी राम प्रसादाचार्य के बारे में मान्यता है कि मां जानकी ने प्रत्यक्ष होकर उन्हें टीका लगाया था। रामवल्लभाकुंज अपने नाम से ही मां सीता के प्रति समर्पित है। यहां के - संस्थापक स्वामी रामवल्लभाशरण श्रीराम के साथ मां जानकी के भी अनन्य उपासक माने जाते थे। जानकी महल में सेवा एवं उपासना का यह अहम केंद्र रामनगरी में जानकी की प्रमुख पीठ के रूप में स्थापित है। यहां भगवान राम की भी प्रतिष्ठा है, पर दुल्हा के रूप में। इस संदेश के साथ कि यहां विराजे राम अयोध्या में न होकर मिथिला में विराजमान हैं। भगवान श्रीराम और सीता एक दूसरे से अभिन्न हैं। इसी भाव को पुष्टि करते हुए यहां भक्त सीताराम-सीताराम का जप करते रहते हैं। यहां श्रीराम के साथ ही हजारों मंदिरों में माता सीता के भी प्रति अगाध अनुराग अर्पित है। इन मंदिरों में श्रीराम के साथ माता सीता अनिवार्य रूप से विराजमान हैं। रसिक परंपरा का मां सीता से है प्रगाढ़ सरोकार कनक भवन से सीताराम की अभिन्नता प्रवहमान है। मान्यता है कि यह रानी कैकेयी का महल था और रानी ने मुंह दिखाई में यह महल सीता को भेंट किया था। आज भी यहां श्रीराम के साथ माता सीता का युगल विग्रह अति लुभावन है और श्रीराम एवं सीता के उपासकों का यहां के युगल विग्रह से गहन आध्यात्मिक आत्मिक तादात्म्य है। श्रीराम को पाने के लिए सीता जरूरी : बिंदुगाद्याचार्य दशरथ महल पीठाधीश्वर एवं मां जानकी से अनुप्राणित उपासना परंपरा के प्रधान प्रतिनिधि विदुगद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य कहते हैं कि श्रीराम की भक्ति पाने के लिए सीता जरूरी हैं। क्योंकि सीता भक्ति स्वरूपा है और श्रीराम को भक्ति से ही पाया जा सकता है। भक्ति अथवा सीता तत्व के बिना हम राम को पाकर भी नहीं प्राप्त कर सकते। सत्य यह है कि श्रीराम को पाने के लिए हमें स्वयं को समर्पित करना पड़ता है और समर्पण के इस सूत्र के मूल में मां जानकी है। श्रीराम के रूप में सीता ही व्यक्त : स्वामी राजकुमार दास श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास याद दिलाते हैं कि श्रीराम और सीता जल और उसकी लहरों की भांति अभिन्न है। रामकथा को गौर से देखें, तो मां सीता के रूप में श्रीराम ही व्यक्त हुए हैं। इसीलिए रामकथा के प्रथम मौलिक महाकाव्य वाल्मीकि रामायण में महर्षि वाल्मीकि ने सीता का महान चरित्र प्रतिपादित किया। ।
भीलवाड़ा में करंट लगने से गोवंश की मौत:गौ भक्तों ने की बिजली पोल और खुले तारों के रख-रखाव की मांग
भीलवाड़ा में बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने और इलेक्ट्रिसिटी पोल में अर्थिंग के चलते करंट सप्लाई होने से सोमवार रात एक गोवंश की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में गौ भक्त मौके पर पहुंचे और गोवंश का अंतिम संस्कार करवाया। गौ भक्तों ने प्रशासन से इलेक्ट्रिसिटी पोल और खुले तारों से बारिश के दिनों में करंट की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की है। मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है, यहां सोमवार शाम एक गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गौ भक्त मौके पर इकट्ठा हुए और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की। गौ भक्त राम लखन ने बताया कि एक गौ वंश को करंट लगने और तड़पने की सूचना पर मौके पर आए। हम पहुंचे तब तक गौ वंश की डेथ हो गई। ये बेजुबानों की डेथ का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले साल भी इसी महीने में कई गौ वंश की डेथ हुई थी।बारिश के समय करंट से बेजुबान मरते हैं काफी दयनीय स्थिति होती है। हमारा जिला प्रशासन से, बिजली विभाग से, नगर निगम और यूआईटी से निवेदन है कि जितने भी लाइट के पोल और लाइट के वायर हैं, बारिश के दिनों में इनकी मेंटेनेंस की जाए इनका रख रखा किया जाए। पिछली बार 6 गौ वंश करंट की वजह से मर गए थे। गौ भक्त राम लखन ने बताया— हमने जिला कलेक्टर को, एडीएम को ज्ञापन दिया, निगम महापौर को भी ज्ञापन दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अधिकारी कुर्सी पर मिलते नहीं है, हम गौ भक्त धूप में उनके ऑफिस जाते हैं, लेकिन कोई हमारी सुनवाई ही नहीं करता है। हमारी मांग है कि अब बारिश का सीजन शुरू होने वाला है और यह बेजुबानों की मौत का सीजन भी है। इस पर अंकुश लगाया जाए, जहां भी शहर में कहीं इलेक्ट्रिसिटी वायर खुले हैं या पोल में करंट प्रवाहित है तो उनके मेंटेनेंस की जाए ताकि बेजुबानों को मरने से बचाया जा सके।
छत्तीसगढ़ में मई में आंधी, बारिश और ओले का दौर जारी है। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। जिससे दिन का तापमान सामान्य के कम है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच बना हुआ है। कल यानी 7 मई से दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। कई जिलों में दिन का पारा सामान्य से कम सोमवार को प्रदेश में रायपुर सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 38.2 डिग्री रहा। वहीं सबसे ठंडा पेंड्रा रहा। यहां रात का पारा 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते कुछ स्थानों पर बारिश हुई और आंधी चली जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में दिन का पारा सामान्य से कम रहा। क्या होता है वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ)? वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) कैस्पियन या भूमध्य सागर से बनने वाले तूफान होते हैं। ये भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश और ठंड लाने का काम करते हैं। असल में ये हवाएं बर्फीली होती हैं, जो अपने साथ नमी लेकर आती हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भूमध्यसागर से निकलती हैं। इसके बाद ये ईरान, इराक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होते हुए सीधा भारत पहुंचती हैं। यहां पहुंचते ही यह मैदानी इलाकों में अपना असर दिखाने लगती हैं। रायपुर में सुबह से बादल छाए रायपुर में आज सुबह से बादल छाए है। आज भी मौसम आज धूप-छांव वाला मौसम रह सकता है। वहीं गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। दिन का पारा 39 डिग्री और रात का तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है। रायपुर के कुछ हिस्सों में सोमवार की रात हल्की बारिश हुई। सोमवार को दिन का तापमान 38.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा। यह भी औसत से 1.2 डिग्री कम था। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 5.5 डिग्री कम रविवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से करीब 5.5 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह भी सामान्य से कम रहा। सरगुजा संभाग में पारा 5 डिग्री कम मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा संभाग में अंधड़ चल सकती है। बारिश के भी आसार हैं। सोमवार को संभाग के जिलों में भी दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री रहा जो औसत से 5 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री रहा जो नॉर्मल टेम्प्रेचर से 2.9 डिग्री कम था। मई में अंधड़-बारिश, यह पुराना ट्रेंड मई में हो रही बारिश कोई नई बात नहीं है। आमतौर पर मई के महीने में एक-दो बार तेज बारिश और अंधड़ की स्थिति बनती ही है। कई बार मई की शुरुआत में कुछ सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में बारिश और तेज अंधड़ के एक-दो स्पैल आते हैं। इससे मई के पूरे महीने में अच्छी बारिश हो जाती है। वैसे पिछले एक दशक में रायपुर में मई के महीने में सबसे ज्यादा बारिश 2021 में 93.2 मिमी रिकॉर्ड की गई थी। उस दौरान 24 घंटे में 57 मिमी बारिश 10 मई 2021 को दर्ज की गई थी। मई में सिस्टम बनने पर समुद्र से आने वाली हवा तेजी के साथ आगे बढ़ती हैं। इससे अंधड़ की स्थिति बनती है। 25 मई के बाद इस तरह की स्थितियां ज्यादा रहती हैं, उसी से मौसम में बदलाव की शुरुआत होती है।
रतलाम में रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्रसिंह (65) की सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वे अपनी पत्नी के साथ बाइक से पैतृक गांव बड़ौदा (पिपलौदा) जा रहे थे, तभी सैलाना के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में भूपेंद्रसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि उनकी पत्नी बेबी कुंवर (59) को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार दोपहर को हुआ। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने भूपेंद्रसिंह को गंभीर हालत में रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया। इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई। बाइक छोड़कर भागा चालक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर सैलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लावारिस हालत में पड़ी बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस अब बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
आरा-सासाराम रूट पर बदमाशों ने रविवार को मोबाइल छीनने के दौरान एक लड़की को चलती ट्रेन से फेंक दिया। सिर, सीने और पीठ में चोटें आईं हैं। इस मामले में पीड़िता के चचेरे भाई शशिरंजन के बयान पर आरा रेल थाना में अज्ञात बदमाशों को खिलाफ FIR दर्ज की गई है। रेल पुलिस तकनीकी सूत्र और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है। इससे पहले रविवार को पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर और वरीय डीएसपी प्रशांत कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का हाल जाना था। दवा लेने आरा जा रही थी बहन पीड़िता की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी कामेश्वर सिंह की बेटी तनु कुमारी(20) के तौर पर हुई। तनु के भाई शशि रंजन कुमार ने बताया, 'चेहरे के लिए होम्योपैथी दवा लेने के लिए बहन आरा जा रही थी।' 'पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पीरो स्टेशन पर उसने सासाराम-पटना पैसेंजर पकड़ी थी। आरा स्टेशन से कुछ दूर पहले पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया।' जब मोबाइल नहीं छीन पाया तो उसने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। ट्रेन से नीचे गिरने के बाद, उस बदमाश का दूसरा साथी मोबाइल लेकर भाग गया। जख्मी हालत में तनु करीब 20 मिनट तक ट्रैक पर पड़ी रही। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल-112 की टीम पहुंची। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
हम लोगों के साथ अन्याय हुआ और पुलिस ने हमको ही आरोपी बना दिया। हमसे कहा जा रहा है, तुम्हारी बेटी गलत थी, इसलिए तुम लोगों ने मिलकर उसको मार डाला। मेरे पति को उठाकर ले गए हैं पुलिसवाले। इसे तो अच्छा है हम लोगों को मार दो, मामला ही खत्म हो जाएगा। अभी तक एक आरोपी को भी नहीं पकड़ा। हम लोग किसके पास जाएं? मेरी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है, उसको बेरहमी से मारा गया है। सीतापुर से 83 किलोमीटर दूर थाना थानगांव क्षेत्र में बसा एक गांव। इस गांव में रविवार को एक 15 साल की नाबालिग का शव गन्ने के खेत में मिला था। शव की हालत बहुत खराब थी। हालत देखकर गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की गई थी। ऊपर लिखी बातें, इसी नाबालिग की मां ने कही हैं। बेटी का शव मिलने के बाद मां बेटी का पैर पकड़कर 1 घंटे तक रोती रही थी। लड़की का गला बहुत तेज दबाया गया- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से नाबालिग की मौत हुई है। उसके साथ रेप की पुष्टि हुई है। गैंगरेप की बात साफ नहीं हो पा रही है क्योंकि बॉडी की हालत बहुत खराब थी। लड़की का गला इतनी तेज दबाया गया है कि उसके नाक और कान से खून आ गया। हत्या किसी 1 ने नहीं की है। बाकी चोटों की जानकारी नहीं मिली है क्योंकि बॉडी पूरी फूल चुकी थी। बेटी की मौत के बाद से घर में खाना नहीं बना इस घटना के बाद परिवार का दर्द समझने दैनिक भास्कर की टीम पीड़िता के गांव पहुंची। जिस गांव की ये घटना है, वहां की आबादी 2000 के करीब है। गांव में 210 घर बने हुए हैं। 7-8 घर ही पक्के बने हैं। गांव के ज्यादातर लोग लखनऊ या फिर कहीं और नौकरी करते हैं। गांव में कम ही लोग काम करते हैं। यहां की आबादी दलित, ओबीसी और मुस्लिम है। गांव की गलियों से गुजरते हुए हम पीड़िता के घर पहुंचे। वहां पर हमें पीड़िता की मां, उसका छोटा भाई और कुछ रिश्तेदार मिले। घटना के बाद से पीड़िता के घर पर खाना नहीं बना है। आसपास के लोग थोड़ा बहुत खाना दे जाते हैं। लेकिन वो भी घरवाले नहीं खाते। बेटी के जाने के गम में मां बहुत दुखी है। हमने उससे मामले पर बात करना शुरू किया तो वो रोने लगी। कुछ देर संभलने के बाद उसने हमें पूरा मामला बताया। आगे की कहानी…मां की जुबानी- लखनऊ में आशीष से हुई थी मुलाकात मेरे 3 लड़कियां और 1 लड़का है। सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बीच वाली बेटी सुसाइड कर ली थी। ये तीसरी बेटी थी, जिसकी हत्या हुई है। हम लोग कमाने के लिए 2 साल पहले लखनऊ चले गए थे। वहीं पर फैजुल्लागंज में रहकर मेहनत मजदूरी करके कमाते और खाते। ये आशीष (40) भी वहीं पर काम करता था। ये सीतापुर के बिसवां का रहने वाला है। इसने मेरे पति से दोस्ती कर ली। पति से मिलने के बहाने घर आने लगा। ये वहां अकेला रहता था। शुरू में हम लोगों को नहीं पता था कि ये ऐसा इंसान है। वहां ये कभी मेरी बेटी के पास भी नहीं आया होगा, बस बात करता था। आशीष मेरे पति को देखने के बहाने घर आया अभी 6 महीने पहले हम लोग लखनऊ से वापस आ गए थे। यहीं रहकर मेहनत मजदूरी करते थे। बिटिया पढ़ने नहीं जाती थी। 8 साल का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता था। इधर, 1 महीने से मेरे पति बीमार थे। उनका लखनऊ से ही इलाज चल रहा था। इस आशीष को मेरे पति के बीमार होने की सूचना मिली तो उनको देखने के बहाने मेरे घर आया। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे ये घर आया था। चाय-नाश्ता किया, मेरे पति से बात करता रहा। उसके बाद मुझसे बोला, भाभी घर में राशन नहीं होगा, इसको (मेरी बेटी) लेकर जा रहे हैं। कुछ खाने का सामान भी दिला देंगे। राशन भी भिजवा देंगे। मैंने मना किया। कहा- घर में सब है, आप परेशान न हो। लेकिन वो मेरी बेटी को ले गया। हम लोग भी जान पहचान की वजह से ज्यादा मना नहीं कर पाए। बेटी का इंतजार करते-करते रात हो गई..वो नहीं आई आशीष बोला था, आधे घंटे में लौट आएंगे लेकिन ये 3 घंटे तक वापस नहीं आया। एक बार मेरी बेटी से फोन पर बात हुई। वो बोली थी, बस कुछ देर में आ रहे हैं। इंतजार करते-करते रात के 12 बज गए, बेटी का कुछ पता नहीं था। हम लोग उसको पूरे गांव में ढूंढे। आरोपी को फोन करे लेकिन वो बंद था। हम लोगों का दिल बैठने लगा। सुबह होते ही पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस आई, खानापूर्ति की और चली गई। वो लोग कहीं बेटी को ढूंढने नहीं गए। हम लोग लखनऊ भी पता लगाने आए थे। वहां भी बेटी नहीं थी। ये सब करते-करते पूरा शनिवार बीत गया। रविवार को सुबह, हमें सूचना मिली की किसी लड़की का शव जंगल में पड़ा हुआ है। मैं दौड़ते हुए मौके पर गई। वहां शव देखा तो डर गई। हाथ का ब्रेसलेट देखकर बेटी को पहचाना था शव पर एक कपड़ा नहीं था। पूरा चेहरा फूल गया था। आंख, नाक, कान, होंठ कुछ दिख नहीं रहा था। पूरा मुंह काला हो गया था। शरीर ऐंठ गया था। मुंह पर खून लगा था। कान से भी खून निकल रहा था। मेरी नजर जब शव के हाथ पर पड़ी तो मैं वहीं गिर गई। वो मेरी ही बेटी थी, उसके हाथ में जो ब्रेसलेट था, वो उसको मैंने ही दिया था। शव मेरी ही बेटी था। मैं उसको चिपका कर रोने लगी। जब पुलिस मौके पर आई तो जल्दी-जल्दी लड़की को कपड़े पहना दिए। कुछ देर जांच किए, फिर शव को ले गए। हमने आशीष समेत 2 अज्ञात पर रेप और हत्या का केस दर्ज करवाया लेकिन अभी तक कोई नहीं पकड़ा गया है। बेटी का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस वाले मेरे पति को ही उठा ले गए। पुलिस हमारी कोई मदद नहीं कर रही है। अगर मेरे पति को कुछ हो गया तो हम किसी लायक नहीं बचेंगे। लड़की का आशीष से अफेयर था- ग्रामीण वहीं इस मामले में गांव के लोगों ने कुछ और ही कहानी बताई है। ग्रामीणों का कहना है, लड़की का आशीष से अफेयर था। वो उसके साथ पहले भी बाहर जा चुकी है। आशीष का घर इनके घर से 25 किलोमीटर दूर है। वो अकेले ही रहता है। इनके घर अक्सर आता जाता रहता था। गांव वालों ने हत्या को संदिग्ध बताया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा- प्रभारी निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक अतुल शुक्ला ने बताया, पीड़ित परिवार के आरोप निराधार हैं। मामले की जांच के लिए पिता को साथ में लखनऊ लेकर जाया गया है। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें- बेटी की हत्या, मां लाश के पास लेटकर रोती रही:सीतापुर में खेत में अर्धनग्न लाश मिली; मां बोली- प्रेमी ने मार डाला किशोरी की मां ने बेटी से गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना थाना थानगांव इलाके के एक गांव की है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर किशोरी की चप्पलें और कपड़े पड़े मिले। यहां पढ़ें पूरी खबर
पटना के बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर दियारा में वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों दादा, पोते और चाचा की मौत हो गई, जबकि 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए। झुलसे हुए लोगों का बख्तियारपुर CHC में इलाज करवाया जा रहा है। ट्रैक्टर के नीचे बैठे थे सभी दरअसल, रामानंद राय दियारा में अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं की दमाही कर भूसा लोड कर रहे थे। तभी रात 11 बजे अचानक बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश होने पर सभी लोग ट्रैक्टर के नीचे बैठ गए। तभी अचानक ट्रैक्टर पर बिजली गिरी। मृतकों की पहचान अबू महमदपुर निवासी रामानंद राय (60), सुबोध कुमार (35), रितेश कुमार के रूप में हुई है। परिजन मनीष कुमार ने बताया कि वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग झुलसे हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है।
मैं जब एम्बुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचा तो स्थिति बड़ी भयावह थी। उत्तराखंड नंबर की कार एक कैंटर के पीछे घुसी हुई थी। कार में तीन लोग फंसे थे। तीनों गंभीर घायल थे। पुलिस की मदद से हमने तीनों को बाहर निकाला। सिंगर पवनदीप राजन को देखते ही पहचान गया। उनके दोनों पैर और हाथ टूटकर मुड़ गए थे। कंधा भी टूटा लग रहा था। सिर से खून बह रहा था। कपड़े खून से लथपथ थे। इसके बावजूद पवनदीप अपने परिवार के लिए परेशान थे। बार-बार कह रहे थे- कैसे भी करके पहले मेरे परिवार को बता दो,वो परेशान होंगे। कहना,जल्दी से जल्दी यहां आ जाएं। मैं उत्तराखंड के चंपावत का रहने वाला हूं। पवनदीप ने खुद अपने बड़े भाई अरुण चांद का नंबर दिया। हमने कॉल किया तो वे हड़बड़ा गए। पूछे- मेरा भाई ठीक तो है ना, ज्यादा चोट तो नहीं आई है न। सच सच बताओ। हमने उन्हें बताया- चोट ज्यादा आई है। अस्पताल लेकर जा रहे हैं। आप यहां आ जाओ। इसके बाद हम पवनदीप और उनके साथियों को अस्पताल लेकर आ गए। ये बातें सिंगर पवनदीप को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले एम्बुलेंस चालक नितिन पाल ने बताईं। दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में नितिन ने कहा- पवनदीप दर्द से बहुत चिल्ला रहे थे। बार-बार परिवार को ही याद कर रहे थे। पहले हादसे की 2 तस्वीरें देखिए... हमारी दैनिक भास्कर की टीम ने पवनदीप और उनके साथियों का इलाज करने वाले आस्था मेडिकेयर एंड ट्रामा सेंटर के मालिक डॉ. सुमेर चौधरी से भी बात की। उन्होंने बताया- हमें रविवार रात 2:30 बजे फोन पर सूचना मिली थी कि सीओ ऑफिस के पास बड़ा एक्सीडेंट हो गया है। हॉस्पिटल से तुरंत एंबुलेंस भेज दी गई। दुर्घटना में घायल तीनों लोगों को अस्पताल लाया गया। दो की हालत गंभीर थी, एक स्वस्थ था। मैं जैसे ही इमरजेंसी में पहुंचा तो सिंगर पवनदीप राजन को देखते ही पहचान गया। उन्हें इंडियन आईडियल शो में देखा था। हाल के दिनों में यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी कई रील देखी थीं। पवनदीप भीषण दर्द से कराह रहे थे। मल्टीपल इंजरीज हुई थीं। दाएं हाथ और दोनों टांग में फ्रैक्चर था, सिर और लेफ्ट हैंड में चोट थी। दाएं कंधे में भी फ्रैक्चर था। हमने फर्स्ट एड दिया। सीरियस कंडीशन के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया । '' पवनदीप बार-बार कह रहे थे। बस किसी तरह मेरा दर्द कम कर दो। पर इतने दर्द के बावजूद उन्हें अपने परिवार की चिंता थी। अपने घर वालों का नंबर दिया। कहा- घर पर फोन करके बता दो। हमने फोन करके पवनदीप की हेल्थ की पूरी जानकारी परिवार को दी। पिता ने दी तहरीर, कहा- हमें कैंटर वाले पर कोई कार्रवाई नहीं चाहिएगजरौला थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया- इस घटना को लेकर सिंगर पवनदीप के पिता सुरेश राजन ने एक ऑनलाइन लिखित सूचना अमरोहा पुलिस को दी है। इस सूचना में उन्होंने कहा है कि हमें कैंटर चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहिए। यह एक हादसा था। ऐसे में कैंटर चालक का कोई दोष नहीं है। मुजफ्फरनगर से नोएडा रेफर हुए पवनदीपडॉ. सुमेर चौधरी ने बताया- हमनें पवनदीप और उनके घायल साथी अजय मेहरा को मुजफ्फरनगर के हायर सेंटर के लिए रेफर किया था। पर वहां से बेहतर इलाज के लिए नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। डॉ. सुमेर ने बताया कि पवनदीप के परिजन अमरोहा आने की बजाय सीधे नोएडा के लिए ही रवाना हो गए थे। अब पढ़िए पूरा मामला... इंडियन आइडल- 12 के विनर पवनदीप राजन की कार का यूपी के अमरोहा में एक्सीडेंट हो गया था। वे MG- HECTOR से उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे। घटना गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर सीओ ऑफिस के सामने रविवार रात करीब ढाई बजे हुई। पवनदीप राजन की MG-HECTOR कार को ड्राइवर राहुल सिंह चला रहा था। रविवार रात करीब ढाई बजे उनकी कार गजरौला थाना क्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी। तभी कार हाईवे के किनारे खड़े कैंटर में पीछे से जा घुसी। हादसा ड्राइवर राहुल को झपकी आने की वजह से हुआ। हादसे में सिंगर पवनदीप, उनके साथी अजय मेहरा और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में पवनदीप राजन के साथ उनके दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह बौहर भी घायल हुए हैं। तीनों उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आ गई। इसके बाद तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई। पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर अमरोहा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों ने तीनों को मुरादाबाद रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डिडौली में हाईवे स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के ICU में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस की सूचना पर पहुंचे सिंगर पवनदीप राजन के घरवालों ने उन्हें और बाकी दोनों घायलों को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। पवनदीप इस समय आईसीयू में हैं। फोर्टिस अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, पवनदीप की हालत स्थिर है और वह होश में हैं। जल्द ही उनकी कई सर्जरी की जाएंगी। सिंगर के लिए फैंस फिक्रमंद हुएइंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन के एक्सीडेंट के बाद फैंस भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। अस्पताल से सिंगर के वीडियोज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। उनके एक्सीडेंट और हॉस्पिटल में एडमिट होने की पोस्ट पर लोग उनसे जुड़ी यादें शेयर कर रहे हैं। अब जानिए कौन हैं पवनदीपउत्तराखंड के चंपावत में 27 जुलाई, 1996 को जन्मे पवनदीप राजन के पिता सुरेश राजन भी मशहूर लोक गायक हैं। पवनदीप की प्राइमरी शिक्षा चंपावत के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। पढ़ाई के साथ ही वह संगीत की शिक्षा भी लेते रहे। इसके बाद कुमाऊं यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। फिर पूरी तरह गायन के क्षेत्र में उतर आए। उनका अपना एक म्यूजिकल ग्रुप भी है। कॉलेज आते-आते उन्होंने अपना एक म्यूजिकल ग्रुप भी तैयार कर लिया था। कॉलेज फंक्शन से उनको इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि जल्द ही दूसरे प्रोग्राम्स में भी बुलाए जाने लगे। इसी बीच साल 2015 में सिंगिंग रियलिटी शो 'द वॉयस इंडिया' के विनर बनने के बाद उनकी डिमांड देश-विदेश में होने लगी। इसी बीच साल-2016 में पवनदीप राजन को उत्तराखंड सरकार ने युवा ब्रांड एंबेसडर बना दिया। तब से लेकर अभी तक वह उत्तराखंड के युवा ब्रांड एंबेसडर हैं। इसी बीच साल 2021 में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन शुरू हुआ। इसके पवनदीप विनर रहे। शो में उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद की गई थी। 'इंडियन आइडल- 12' विनर पवनदीप को ट्रॉफी के अलावा इनाम में एक लग्जरी कार और 25 लाख रुपए भी मिले थे। पवनदीप अभी तक 1200 से ज्यादा म्यूजिकल शो कर चुके हैं। उन्होंने अपने देश के 14 राज्यों और 13 अन्य देशों में म्यूजिक प्रोग्राम किया है। वह सबसे कम उम्र के यंगेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। मराठी के अलावा बॉलीवुड, मराठी, पहाड़ी, कुमाऊंनी और गढ़वाली गीत गा चुके हैं। देखिए सिंगर पवनदीप राजन की 4 खास तस्वीरें जिस एमजी हेक्टर का एक्सीडेंट हुआ, उसके बारे में जानिए एमजी हेक्टर एक 7 सीटर कार है। इसकी कीमत 14 लाख रुपए से शुरू होकर 22.92 लाख रुपए तक है। इस कार में 360 डिग्री कैमरे से लेकर ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सिक्योरिटी फीचर्स उपलब्ध हैं। ----------------------- ये खबर भी पढ़ें... इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट:अमरोहा में तेज रफ्तार कार कैंटर से टकराई, सिंगर ICU में भर्ती इंडियन आइडल- 12 के विनर पवनदीप राजन की कार का यूपी के अमरोहा में एक्सीडेंट हो गया। वह MG- HECTOR से उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे। घटना गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर सीओ ऑफिस के सामने रविवार रात करीब ढाई बजे हुई। हादसे में पवनदीप राजन के साथ उनके दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह बौहर भी घायल हुए हैं। तीनों उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आ गई। इसके बाद तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई। पढ़ें पूरी खबर...