डिजिटल समाचार स्रोत

विवाहिता की संदिग्ध मौत, सास-जेठानी पर हत्या का आरोप:भाभी बोली- सुई से भी डरती थी, नहीं कर सकती आत्महत्या

श्रावस्ती में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चंडीगढ़ से पहुंची मृतका की भाभी ने सास और जेठानी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चंडीगढ़ निवासी रानी देवी ने बीते शनिवार पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी ननद आरती की शादी करीब 12 साल पहले श्रावस्ती महदेईया गांव निवासी राम सुधी से हुई थी। आरती ससुराल में रहती थी, जबकि उनके पति राम सुधी चंडीगढ़ में मजदूरी करते थे। रानी देवी के अनुसार, राम सुधी के उकसाने पर आरती की सास और जेठानी सोने की अंगूठी व चेन की मांग को लेकर आरती को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थीं। उन्हें मारा-पीटा भी जाता था। आरोप है बीते 30 अक्टूबर को दहेज की मांग पूरी न होने पर सास और जेठानी ने आरती का गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की भाभी ने बताया कि घटना से महज दो घंटे पहले आरती ने उन्हें फोन कर प्रताड़ना की जानकारी दी थी और वहां से ले जाने की गुहार लगाई थी। फोन के कुछ ही देर बाद आरती की मौत की खबर मिली। चंडीगढ़ से श्रावस्ती पहुंचने पर परिवार को घर का पता नहीं था। 112 नंबर पर कॉल करने के बाद वे घर पहुंचे, जहां उन्होंने आरती का शव देखा।मृतका की भाभी ने आत्महत्या की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि आरती सुई से भी डरती थी और फंदे पर नहीं लटक सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी सास और जेठानी ने ही उसे मारा है। आरती की मां मोनू ने भी आरोप लगाया कि उनका दामाद सोने की अंगूठी न मिलने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था। उन्होंने बताया कि बेटी के गले पर फांसी के निशान की बजाय एक चौड़ा दाग था और कोहनी पर सूजन व नीले निशान थे, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं। पुलिस ने रानी देवी की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:43 am

कैथल में कैंटर से टकराई रोडवेज बस, बड़ा हादसा टला:सामने भैंस आने के कारण हुई दुर्घटना, 50 यात्री सवार थे

कैथल में अंबाला रोड पर एक रोडवेज बस सामने जा रहे कैंटर से टकरा गई। इससे बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय पर ब्रेक लगा दिए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बस और कैंटर दोनों ही पिहोवा की ओर से आ रहे थे। जैसे ही अंबाला रोड चौकी के नजदीक पहुंची तो अचानक कैंटर के सामने भैंस आ गई और यह हादसा हो गया। घटना रात को करीब 10 बजे की है। दूसरी बसों से गए यात्री बस में सवार यात्रियों ने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर पुलिस को दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनाग्रस्त बस को वहीं रुकवाया गया और यात्रियों को अन्य बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा गया। पिहाेवा से कैथल आ रहे थे बस व कैंटर कैंटर के ड्राइवर सुनील ने बताया कि वह रात को पिहोवा की ओर से कैथल आ रहा था। उसके कैंटर में अमेजॉन के कोरियर भरे हुए थे। जैसे ही वह कैथल पहुंचा तो उसके सामने तीन चार भैंस आ गई। उसने कैंटर के ब्रेक लगा दिए। उसके बिल्कुल पीछे आ रही रोडवेज बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कैंटर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चंडीगढ़ से फतेहाबाद जा रही थी बस वहीं बस के ड्राइवर कृष्ण कुमार ने बताया कि वह चंडीगढ़ से आया था और फतेहाबाद डिपो की बस लेकर जा रहा था। उसके आगे कैंटर चल रहा था। कैंटर के सामने पशुओं के आने से यह हादसा हुआ। उसने बस को टकराने से बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन फिर भी हादसा हो गया। बस में सवार किसी यात्री को चोट नहीं लगी। मौके पर पहुंचे पुलिस के जांच अधिकारी एसआई मनवीर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। कैंटर के आगे पशु आने के कारण हादसा हुआ। दोनों ड्राइवरों को समझाकर भेज दिया गया। हालांकि वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, लेकिन कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:43 am

मेरठ में युवक की गोली मारकर हत्या:रात से लापता था, सुबह जंगल में मिली लाश

मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। शनिवार रात से लापता युवक की गोली लगी लाश जंगल में पड़ी मिली है। सुबह ग्रामीणों ने गोली लगी लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं एसपी देहात अभिजीत कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने शायद इस वारदात को अंजाम दिया है। युवक की गोली मारकर हत्या की और लाश को जंगल में फेंक दिया है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:42 am

रात से लापता युवक का गोली लगा मिला शव:मेरठ के अगवानपुर में हत्या, पुलिस जांच में जुटी

मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के बाहर जंगल में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर एसपी देहात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान अगवानपुर निवासी 28 वर्षीय राहुल पुत्र टेक चंद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राहुल शनिवार शाम करीब 8 बजे लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। जांच में जुटी पुलिस रविवार सुबह राहुल का गोली लगा शव गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। एसपी देहात अभिजीत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:41 am

सरकारी स्कूल में बच्चों से सुनवाई गई कुरान की आयत:हापुड़ में वीडियो सामने आने के बाद बीएसए ने शिक्षकों को नोटिस दिया

हापुड़। जिले के गढ़ तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरवानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों से कुरान की आयतें सुनवाई गईं। किसी ने इस कार्यक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कुछ ही घंटों में तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही अभिभावकों और ग्रामीणों में रोष फैल गया, वहीं शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया। 31 अक्टूबर को देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय सरवानी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षक ने मंच पर मौजूद छात्रों से कुरान की आयतें पढ़वाईं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मामला विवाद का रूप ले गया। ग्रामीणों और अभिभावकों ने जताई नाराजगी वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि सरकारी विद्यालयों में जहां धर्मनिरपेक्ष शिक्षा प्रणाली लागू है, वहां किसी धर्म विशेष की आयतें सुनवाना शिक्षा नीति का उल्लंघन है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बच्चों के मानसिक विकास और शिक्षा की निष्पक्षता पर नकारात्मक असर डालती हैं। बीएसए ने लिया संज्ञान, प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रितु तोमर ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बीएसए ने कहा कि, “सरकारी विद्यालयों में धार्मिक गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। इस मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” शिक्षा विभाग में हड़कंप, जांच रिपोर्ट तलब वायरल वीडियो को लेकर विभागीय जांच टीम गठित की जा रही है। बीएसए ने स्पष्ट कहा है कि स्कूलों में शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों में किसी भी प्रकार का धार्मिक प्रचार-प्रसार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की रिपोर्ट जल्द ही जिला प्रशासन को भेजी जाएगी।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:41 am

रतलाम में शादी का झांसा देकर 9 महीने तक रेप:हाईवे के होटल में भी ले गया; 2 बच्चों के पिता पर केस दर्ज, सगाई भी तुड़वाई

रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा व्यक्ति पर 22 साल की युवती से शादी का झांसा देकर 9 महीने तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को डरा-धमकाकर नामली के पास हाईवे स्थित एक होटल में भी ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी 2 बच्चों का पिता है और उसने युवती की सगाई भी तुड़वा दी है। युवती की रिपोर्ट पर नामली थाना पुलिस ने आरोपी राशिद (36) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रतलाम शहरी क्षेत्र की 22 साल की युवती ने नामली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि वह 2022 में एक ऑटोमोबाइल कंपनी के शो रूम में काम करती थी। वहीं पर राशीद (36) पिता अब्दुल हकीम (निवासी डीजल शेड, रतलाम) भी काम करता था। 9 महीने तक किया दुष्कर्म, मना करने पर दी धमकीयुवती के अनुसार, राशिद उससे कहता था कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। यह कहकर वह उसे बहला फुसलाकर अपनी कार से अलग-अलग जगह ले गया और उसकी इच्छा के खिलाफ करीब 9 महीने तक दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब उसे कई बार मना किया तो वह उसे धमकी देने लगा। उसने धमकाया कि यह बात किसी को बताई तो उसे जान से खत्म कर देगा। पिछले माह हाईवे के होटल पर ले गयायुवती ने बताया कि पिछले माह 20 अक्टूबर को आरोपी उसे डरा-धमकाकर अपनी कार से नामली के पास हाईवे के एक होटल पर ले गया और होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया। सगाई तुड़वाने पर धमकी भी दीयुवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 23 अक्टूबर को जब वह अपनी बहन के साथ डी मार्ट रोड रतलाम से जा रही थी, तभी राशीद आया और धमकाने लगा कि, तूने तेरे मंगेतर से रिश्ता अभी तक क्यों नहीं तोड़ा है। मैं तुझे और तेरी बहन को जान से खत्म कर दूंगा। आरोपी ने उसकी सगाई भी तुड़वा दी है। नौकरी से निकाला जा चुका था आरोपीनामली थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी के शादीशुदा होने और दो बच्चे होने की जानकारी मिली है। आरोपी और युवती पहले एक ही ऑटोमोबाइल शो रूम में काम करते थे। आरोपी की इसी तरह की हरकतों के चलते दोनों को वहां से नौकरी से निकाल दिया गया था। फिर दोनों अलग-अलग ऑटोमोबाइल शो रूम में काम करने लगे। पुलिस बोली- जल्द करेंगे गिरफ्तारीनामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी के अनुसार, आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:39 am

अंबाला में संजय सेठी भाजपा में शामिल:पूर्व मंत्री असीम गोयल की मौजूदगी में ली सदस्यता, कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह के करीबी माने जाते थे

अंबाला की स्थानीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अंबाला क्लब के नवनियुक्त प्रधान संजय सेठी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता असीम गोयल की अध्यक्षता में सेठी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी के सिद्धांतों के प्रति निष्ठावान रहने का संकल्प दिलाया। संजय सेठी अब तक कांग्रेस नेता हिम्मत सिंह के करीबी माने जाते थे और स्थानीय राजनीति में हमेशा कांग्रेस विचारधारा के समर्थक के रूप में जाने जाते रहे हैं। लेकिन अब उनके भाजपा में शामिल होने से अंबाला की राजनीतिक फिज़ा में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि यह कदम न केवल क्लब की आंतरिक राजनीति बल्कि अंबाला शहर के राजनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित करेगा। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं...

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:37 am

खेत में मिला युवक का शव, परिजनों ने किया हंगामा:पांच लोगों पर FIR, पुलिस ने ससुर-साली को हिरासत में लिया

प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के अगुवईया गांव में एक युवक का शव खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला। मृतक की पहचान घूरपुर थाना क्षेत्र के सुक्खू का पुरा गांव निवासी 28 वर्षीय रवि कुमार बिंद के रूप में हुई है। शव के मुंह और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान, थानाध्यक्ष कुलदीप शर्मा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच के आधार पर मृतक के ससुर और साली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पोस्टमार्टम के बाद जब रवि कुमार बिंद का शव घर पहुंचा, तो परिजनों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ घर के बाहर जमा हो गई। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव का दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया। स्थिति की सूचना पर एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान, थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा और थाना प्रभारी घूरपुर सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर ससुर जमुना प्रसाद बिंद, अशोक कुमार, अमन, अनिल बिंद और दयाशंकर बिंद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और मामले के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:37 am

8 लाख के मवेशियों से भरा ट्रक जब्त:कटनी से यूपी जा रहे 4 तस्कर गिरफ्तार, 37 मवेशी पुलिस ने मुक्त कराए

सतना जिले के नागौद थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के बड़े प्रयास को विफल कर दिया है। पुलिस ने 8 लाख रुपये मूल्य के 37 भैंस-पड़ा से भरे एक ट्रक को जब्त किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने रोका संदिग्ध ट्रक थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि शुक्रवार रात पेट्रोलिंग के दौरान उचेहरा की ओर से आ रहे ट्रक (क्रमांक यूपी 12 सीटी 6923) को सिंहपुर चौराहे पर रोकने का प्रयास किया गया।पुलिस को देखकर ड्राइवर और उसके तीन साथी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। ट्रक में मिले 37 भैंस-पड़ा, कीमत 8 लाख रुपये ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 37 भैंस-पड़ा लदे मिले, जिनकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये बताई गई।पुलिस ने मौके से ड्राइवर एहसान अब्बासी (35), मोहम्मद तौहीद (28), सईम खान (23) और नफीस खान (32) को गिरफ्तार किया। कटनी से बांदा जिले के नरैनी जा रहे थे आरोपी गिरफ्तार आरोपियों में एहसान अब्बासी और मोहम्मद तौहीद मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के ताबली निवासी हैं,जबकि सईम खान और नफीस खान कटनी जिले के जोगिमा काप निवासी हैं।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कटनी से मवेशी लोड कर बांदा जिले के नरैनी ले जा रहे थे।वे मवेशियों की खरीद या परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर ट्रक और मवेशियों को जब्त कर लिया है।इस कार्रवाई में एएसआई रविशंकर शुक्ला, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, महेंद्र साकेत और नायक अतेन्द्र त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:35 am

विप्र फाउंडेशन, सागवाड़ा में खुलेगा एक्सीलेंस रिसर्च सेंटर:सामूहिक यज्ञोपवीत और विवाह कार्यक्रम भी आयोजित होंगे

विप्र फाउंडेशन डूंगरपुर की ओर दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बेहतरीन कार्य करने वाली विप्र फाउंडेशन की इकाइयों, प्राधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सागवाड़ा में विप्र फाउंडेशन के एक्सीलेंस रिसर्च सेंटर खुलेगा। वही विप्र फाउंडेशन की ओर से सामूहिक यज्ञोपवीत ओर विवाह कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। शहर के पास प्रगति कॉलेज में आयोजित विप्र फाउंडेशन के दीपावली स्नेह समारोह का भगवान परशुरामजी के सामने दीप प्रज्वलन ओर मंगल आरती के साथ हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश वरिष्ठ सचिव अनुराग पाठक रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला संरक्षक तेज प्रकाश जोशी, विनोद त्रिवेदी सिद्धि कॉलेज, सागवाड़ा, जयप्रकाश चौबीसा, जिला महिला अध्यक्ष रोशनी पंड्या, जिलाध्यक्ष ललित उपाध्याय, जिला महामंत्री प्रशान्त चौबीसा शामिल रहे। अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री विनोद जोशी ने की। मुख्य अतिथि अनुराग पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विप्र फाउंडेशन द्वारा युवा, महिला एवं समाज हित में जो कार्य किया जा रहा है, वह गौरव का विषय है। जिले की श्रेष्ठ इकाइयों आंतरी, देवला, गणेशपुर, मोवाई, पूंजपुर, अंतिया, तालोरा, सेमलिया, साबला, भाडगा, सागवाड़ा और वरवासा को सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ तहसील अध्यक्षों में साबला तहसील अध्यक्ष कल्पेश शास्त्री, दोवड़ा तहसील अध्यक्ष डी.के. उपाध्याय एवं सागवाड़ा तहसील अध्यक्ष ललित पूंजोत को भी सम्मानित किया गया। जिला समन्वय समिति का गठन किया गया। जिसमें जयप्रकाश चौबीसा को अध्यक्ष घोषित कर सम्मानित किया गया। प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य कमला शंकर चौबीसा का भी अभिनंदन किया गया। कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेमेंद्र चौबीसा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए युवा उपाध्यक्ष सुदीप चौबीसा सहित 10 नए सदस्यों को जोड़ा।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:34 am

'त्रिशूल' में पैरा कमांडो, गरुड़ और मार्कोस दिखा रहे दम:बॉर्डर पर 30हजार सैनिक कर रहे युद्धाभ्यास, ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीनों सेनाओं की सबसे बड़ी एक्सरसाइज

भारत ने पश्चिमी मोर्चे पर दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों पर ‘अभ्यास त्रिशूल’ के ज़रिए अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है। थलसेना, वायुसेना और नौसेना की यह संयुक्त कवायद देश की सबसे बड़ी त्रि-सेवा युद्ध तैयारी मानी जा रही है।यह अभ्यास 10 नवंबर तक चलेगा, जिसमें तीनों सेनाएं एक साथ अलग-अलग इलाकों में हमले और बचाव की रणनीति पर काम कर रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीनों सेनाओं की ये सबसे बड़ी एक्सरसाइज है। इस त्रिशूल युद्धाभ्यास में आर्मी के पैरा कमांडो, एयरफोर्स के गरुड़ और नेवी के मार्कोस अपना दम दिखा रहे हैं। सेना ने हाला ही में इसका वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। तीनों सेनाओं का जॉइंट एक्सरसाइजअभ्यास त्रिशूल में 28 हजार फीट की ऊंचाई तक वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर मिशन चला रहे हैं। जमीन पर थलसेना के टी-90 टैंक, तोपखाने और रॉकेट सिस्टम ने मोर्चा संभाला है, जबकि नौसेना ने समुद्री इलाकों और तटीय सीमाओं की सुरक्षा को मजबूत किया है। रेतीले टीलों और कच्छ के क्रीक इलाकों में तीनों सेनाओं के विशेष बल- आर्मी के पैरा कमांडो, एयरफोर्स के गरुड़ और नेवी के मार्कोस कमांडो- मिलकर एक साथ आक्रमण और बचाव की रणनीतियों का अभ्यास कर रहे हैं। यह पहली बार है जब तीनों के कमांडो बल एकीकृत रूप में इतने बड़े पैमाने पर अभ्यास कर रहे हैं। इन फोटोज में देखिए तीनों सेनाओं की जॉइंट एक्सरसाइज कच्छ के क्रीक और सर क्रीक पर फोकसइस बार ‘त्रिशूल’ का एक अहम हिस्सा गुजरात के कच्छ क्षेत्र और विवादित सर क्रीक बॉर्डर के पास केंद्रित है। पाकिस्तान ने हाल के महीनों में यहां अवैध निर्माण और सैन्य ढांचा खड़ा करने की कोशिशें की हैं। इस अभ्यास के जरिए भारत ने यह साफ संदेश दिया है कि वह हर हाल में अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सर क्रीक बॉर्डर की लंबाई करीब 68 किमी है, जबकि इसके आगे लगभग 36.4 किमी का दलदली इलाका भारत-पाकिस्तान के बीच विवादित माना जाता है। यह इलाका निगरानी और सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। सुखाई, मिराज, तेजस ने किया प्रदर्शनथलसेना ने रेगिस्तानी इलाकों में आक्रमण और जवाबी कार्रवाई की प्रैक्टिस की, वहीं वायुसेना के सुखोई-30, मिराज-2000 और तेजस लड़ाकू विमानों ने हवाई हमलों की सटीकता का प्रदर्शन किया।नौसेना के युद्धपोतों और हवाई निगरानी प्रणालियों ने समुद्री सुरक्षा और तटीय क्षेत्रों में हमले की स्थिति से निपटने की तैयारी दिखाई। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, इस तरह के संयुक्त अभ्यासों का उद्देश्य तीनों सेनाओं के बीच तालमेल और त्वरित कार्रवाई की क्षमता को और मजबूत बनाना है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी आपात स्थिति में एक साथ समन्वित रूप से प्रतिक्रिया दी जा सके। भविष्य की युद्ध रणनीति का मॉडल‘त्रिशूल’ न केवल एक अभ्यास है, बल्कि यह भारत की नई युद्ध अवधारणा – JAI (Jointness, Atmanirbharta, Innovation) का प्रतीक भी है। इसका लक्ष्य एक टेक्नोलॉजी-आधारित और भविष्य के लिए तैयार सेना (FutureReadyForce) तैयार करना है, जो एकीकृत बहु-क्षेत्रीय (Integrated Multi-Domain) वातावरण में युद्ध को रोकने और जीतने दोनों में सक्षम हो।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:33 am

कानपुर पहुंचे एक्टर हर्षवर्धन राणे:एक दीवाने की दिवानीयत फिल्म के गाने पर लोग झूमे, गाड़ी की छत पर चढ़कर दर्शकों का किया अभिवादन

बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे शनिवार शाम अपनी फिल्म “एक दीवाने की दीवानियत” के प्रमोशन के लिए जूही स्थित श्याम पैलेस टॉकीज पहुंचे। उन्हें देखते ही हजारों दर्शकों ने तालियां बजाकर और शोर मचाकर उनका जोरदार स्वागत किया। अभिनेता ने फिल्म के गाने गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया, जिस पर लोग झूमते नजर आए। बताया गया कि यह कार्यक्रम अचानक तय हुआ था, और परमिशन मिलते ही अभिनेता मौके पर पहुंच गए। जैसे ही एक्टर हर्षवर्धन राणे सिनेमाहॉल से बाहर निकले तो बाहर भी भारी भीड़ मौजूद थी। इसके बाद हर्षवर्धन राणे ने श्याम पैलेस के बाहर फिल्म प्रचार वाहन पर चढ़कर प्रशंसकों का अभिवादन किया। करीब आधा घंटा तक उन्होंने हॉल के अंदर और बाहर मौजूद प्रशंसकों से मुलाकात की और फिर वहां से रवाना हो गए। फिल्म की कहानी और सफलताहर्षवर्धन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री सोनम बाजवा नज़र आ रही हैं। मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक करीब 50 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इससे पहले हर्षवर्धन की ‘सनम तेरी कसम’ भी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। हर्षवर्धन को बॉलीवुड में आए नौ साल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘सनम तेरी कसम’ से ही मिली। इससे पहले वे कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। हर्षवर्धन राणे का अभिनय सफरहर्षवर्धन राणे ने 2007 में टीवी सीरीज़ ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा, जिसमें उन्होंने कैडेट रम्मी गौर का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा की ओर रुख किया और 2010 में तेलुगु फिल्म ‘थकिता थकिता’ से डेब्यू किया। इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘अवुनु’, ‘प्रेमा इश्क काधल’ और ‘माया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। साल 2016 में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई, जिसके बाद वे लगातार चर्चा में बने हुए हैं।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:32 am

सतना जिला अस्पताल में एनक्यूएएस असेसमेंट:पुराने रिकॉर्ड देख असेसर बोले, सर्टिफिकेट मिलना मुश्किल

सतना जिला अस्पताल में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के री-सर्टिफिकेशन और मुस्कान कार्यक्रम के लिए असेसमेंट किया गया।इस दौरान दमोह जिला अस्पताल से आए असेसर डॉ. राघवेन्द्र चौधरी ने पुराने रिकॉर्ड देखकर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे रिकॉर्ड पर एनक्यूएएस सर्टिफिकेट मिलना मुश्किल होगा। असेसमेंट टीम ने वार्डों और विभागों का किया निरीक्षण टीम ने अस्पताल के आईपीडी, जीए, शिशु वार्ड, एसएनसीयू, आईसीयू, मरचुरी और वार्ड नंबर 5 का क्रमवार निरीक्षण किया।असेसरों ने मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और रिकॉर्ड संधारण व्यवस्था का बारीकी से परीक्षण किया। डॉ. राघवेन्द्र चौधरी ने वार्डों का भ्रमण कर रिकॉर्ड देखे,जबकि डॉ. अमित प्रकाश जैन (दमोह) और विनीता सोनी (जबलपुर) ने मीटिंग हॉल में दस्तावेजों का परीक्षण किया। रिकॉर्ड चेकलिस्ट के अनुरूप नहीं क्लोजिंग मीटिंग में डॉ. अमित प्रकाश जैन ने कहा कि एनक्यूएएस री-सर्टिफिकेशन के लिए प्रस्तुत रिकॉर्ड चेकलिस्ट के अनुसार नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्रीय असेसमेंट टीम ऐसे रिकॉर्ड पर 70 अंक नहीं देगी।डॉ. जैन ने यह भी बताया कि रिकॉर्ड चालू वित्तीय वर्ष के होने चाहिए, तभी बेहतर स्कोर मिल सकता है। हालांकि, कुछ विभागों के हालिया रिकॉर्ड देखकर उन्होंने संतोष भी व्यक्त किया। फार्मेसी, ओपीडी और आईसीयू के रिकॉर्ड में खामियां सूत्रों के अनुसार, फार्मेसी, ओपीडी, पीएनसी, आईसीयू, मरचुरी और पैथोलॉजी विभागों के रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं पाए गए। टीम ने पाया कि किसी भी विभाग में तीन माह की सामग्री के बफर स्टॉक में 10 प्रतिशत अतिरिक्त सामग्री उपलब्ध नहीं थी, जो चेकलिस्ट की शर्तों के विपरीत है। इस पर भी असेसरों ने अस्पताल प्रशासन से नाराजगी जताई। रिकॉर्ड संधारण की जिम्मेदारी संभालने वाले एनक्यूएएस इंचार्जों को समझाया गया किताजा और सटीक रिकॉर्ड के बिना अपेक्षित स्कोर प्राप्त नहीं होगा। टीम ने सुधार के लिए आवश्यक सुझाव दिए। असेसमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद असेसमेंट टीम के सदस्य अपने-अपने शहर लौट गए।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:32 am

18 किमी की श्याम प्रेमियों की पद यात्रा:देर शाम खलीलाबाद पहुंची, हुआ भव्य स्वागत

संतकबीरनगर: बखिरा से शुरू हुई खाटू श्याम की 18 किलोमीटर लंबी निशान यात्रा शनिवार देर शाम खलीलाबाद पहुंची। यहां स्थानीय श्याम प्रेमियों ने यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस भव्य यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष थे। वे खाटू श्याम के जयघोष और भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। यह यात्रा बाबा भंगेश्वर नाथ मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। इसके बाद यह कोपिया के बाबा कोपेश्वर नाथ शिव मंदिर होते हुए देर रात खलीलाबाद के गोला बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की और फूलों की होली खेलकर श्याम बाबा के जयकारे लगाए। सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी यात्रा पर फूलों की वर्षा की। श्रद्धालु 'श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम' और 'श्याम नाम के दीवाने' जैसे भक्ति गीतों पर झूमते हुए भक्ति भाव में लीन दिखे। महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी इस निशान यात्रा में शामिल होकर भक्तिमय माहौल का हिस्सा बने। मारवाड़ी समाज के कैलाश नाथ रुंगटा ने बताया कि खाटू श्याम के मंदिर में जोधपुर के राजा ने इसी दिन श्याम बाबा के शीश का विधिवत पूजन कर उसे स्थापित किया था। तभी से कार्तिक शुक्ल एकादशी को पट उत्सव के रूप में मनाया जाता है। तस्वीरें देखिए...

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:32 am

नाले में बंद बोरे में मिला महिला का शव:बदबू आने पर पहुंची लखनऊ पुलिस, अंदर प्रेस भी रखा था; हत्या करके फेंकी गई लाश

लखनऊ में नाले में बहता हुआ महिला का शव मिला। शव बोरे में बंद था। उसमें प्रेस रखा था। शव से दुर्गंध आ रही थी। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना शनिवार देर शाम निगोहां थाना क्षेत्र के गौतमखेड़ा गांव के नाले की है। महिला की उम्र करीब 35-40 साल थी। शव करीब 6-7 दिन पुराना था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अब जानिए पूरा घटनाक्रम... बोरे से आ रही थी तेज दुर्गंधगौतमखेड़ा गांव के बाहर बड़ा नाला बहता है। शनिवार देर शाम राहगीरों ने नाले में एक बोरा बहता देखा। बोरे से बहुत तेज दुर्गंध आ रही थी। इससे लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।सूचना पहुंची पुलिस ने बोरे को नाले से बाहर निकाला। बोरे का मुंह रस्सी से बंधा था। बोरा खोलने पर और तेज बदबू आने लगी। उसमें से करीब 35-40 साल की महिला का सड़ा-गला शव निकला। 6-7 दिन पुराना था शव पुलिस ने अनुसार, शव करीब 6-7 दिन पुराना लग रहा था। महिला ने लाल छींटदार सूट और काला-मटमैला सलवार पहन रखा था। उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज या अन्य सामान्य नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो पाए। पुलिस ने पहचान करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन सफलता नहीं मिली।शिनाख्त के लिए पुलिस ने जिले के अलावा आसपास के जिलों की पुलिस को भी शव की तस्वीर भेजी है। सोशल मीडिया पर भी शव का फोटो शेयर किया है। बोरे से प्रेस भी मिला बोरे के अंदर एक प्रेस भी रखा था। पुलिस ने उसे भी अपने कब्जे में ले लिया। प्रेस को पुलिस अहम साक्ष्य मान रही है। उसके जरिए महिला के कातिलों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों से संपर्क कर रही है।पुलिस का मानना है कि हो सकता है किसी दुकानदार से प्रेस खरीदने वाले की जानकारी मिल जाए। इससे जांच आगे बढ़ सके। हत्या करके फेंका गया शवसूचना पर एसीपी विकास कुमार पांडेय और थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की छानबीन की। पुलिस की शुरुआती जांच में आया है कि महिला की हत्या करके शव को फेंका गया है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारण का पता चलेगा। एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। सुनसान और जंगल वाला इलाका है यह नाला सुनसान और जंगल वाले इलाके से बहता है। नाला काफी गहरा है। उसके आसपास बबूल और अन्य जंगली पेड़-पौधे उगे हैं। पुलिस का मानना है कि किसी अन्य जगह पर महिला की हत्या की गई है। शव को किसी वाहन से लाकर नाले में फेंका गया है।पुलिस क्षेत्र में गुमशुदा महिलाओं और युवतियों के विवरण से भी शव का मिलान कर रही है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:30 am

शराब पार्टी के बाद दोस्त ने चाकू मारकर हत्या की:छतरपुर 30 वर्षीय व्यक्ति के चेहरे और गले पर मिले कई घाव; आरोपी फरार

छतरपुर के गौरिहार थाना क्षेत्र के चुरयारी गांव में शनिवार-रविवार की देर रात एक शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में 30 वर्षीय युवक भूरा उर्फ अखिलेश पटेल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के चेहरे और गले पर चाकू के कई घाव पाए गए हैं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि आरोपी को अगले तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पिता से झगड़ा होने के बाद घर से निकला था मृतकएडिशनल एसपी आदित्य पटले ने बताया कि अखिलेश पटेल अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर शराब पार्टी कर रहा था। पुलिस के अनुसार, अखिलेश का पहले अपने पिता से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर से निकला था। पार्टी के बाद गांव लौटने पर उसका पुराना विवाद सामने आया और इसी के चलते उस पर हमला कर दिया गया। ASP बोले- आरोपी गांव का है, 3 घंटे में होगा गिरफ्तारएडिशनल एसपी पटले ने बताया कि पुलिस को मामले में अहम सुराग मिले हैं। उन्होंने दावा किया कि आरोपी गांव का ही है और उसे अगले तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। देखिए दो तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:28 am

बहराइच में बच्ची को उठा ले गया भेड़िया:मां के साथ सोई थी मासूम, खून के धब्बों के आधार पर जांच में जुटी टीम

बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के कंदौली गांव में रविवार सुबह एक भेड़िया 5 वर्षीय बच्ची शांति पुत्री राकेश को उठा ले गया। बच्ची सुबह करीब 6 बजे घर के बाहर निकली थी। उसी दौरान अचानक झाड़ियों की ओर से आए जंगली भेड़िए ने उसे दबोच लिया और खेतों की तरफ खींच ले गया। बच्ची की चीख सुनकर मां और परिवार के लोग बाहर दौड़े, लेकिन तब तक भेड़िया बच्ची को लेकर जंगल की ओर भाग चुका था। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पुलिस बल के साथ वन विभाग की टीम भी पहुंची और आसपास के खेतों तथा जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया। खून के धब्बों और पैरों के निशानों के आधार पर टीम छानबीन कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वन विभाग ने इलाके में घूम रहे एक भेड़िए को गोली मारी थी। उसी के बाद से शेष भेड़िए और आक्रामक हो गए हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग बच्चों को घरों से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:27 am

लूट के दो मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार:धौलपुर पुलिस ने वांछित बदमाशों को पकड़ा, अन्य की तलाश जारी

धौलपुर जिले की बसेड़ी थाना पुलिस ने लूट के दो अलग-अलग मामलों में तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपियों को वर्ष 2023 में हुए ट्रैक्टर और थ्रेसर लूटने के आरोप में पकड़ा गया है, जबकि एक अन्य को हाल ही में हुए फाइनेंस कर्मी से नकदी लूटने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। थानाधिकारी ब्रजेश कुमार मीना के अनुसार, पहला मामला 8 अप्रैल 2023 का है। नौनेरा सलैमपुर हार में विजय नामक व्यक्ति अपने खेत में ट्रैक्टर और कटर थ्रेसर मशीन से गेहूं कूट रहा था। तभी सात अज्ञात बदमाश हथियारों के बल पर ट्रैक्टर और थ्रेसर लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने छोटूराम उर्फ चेला (23, निवासी मोरोली, धौलपुर) और तहसीला उर्फ तहसीलदार (30, निवासी देव का पुरा मोरोली, धौलपुर) को 31 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया। इससे पहले नरेश, बन्टू और रवि को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दूसरा मामला 3 जुलाई 2023 का है। भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के कर्मचारी कृष्णकान्त शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह रतनपुर और मठ गुलावली के बीच अपनी मोटरसाइकिल से कैश कलेक्शन कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर आए चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनके बैग से 56,220 रुपए लूट लिए। इस मामले में पुलिस ने कुश पुत्र श्रीराम (26, निवासी रतनपुर, थाना बसेड़ी) को गिरफ्तार किया है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:26 am

लखनऊ ऐशबाग में युवक पानी की टंकी पर चढ़ा:मौके पर जुटी भीड़; पुलिस ने समझा-बूझाकर नीचे उतारा

लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक अचानक ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार सुबह देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर सूचना पाकर पुलिस पहुंची। करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर यह जानने में जुटी है कि वह आखिर टंकी पर क्यों चढ़ा था। ऐशबाग स्टेशन के पास पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, मची अफरा-तफरी घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित पानी की टंकी पर अचानक एक युवक चढ़ गया। राहगीरों ने जब यह नजारा देखा तो तुरंत इसकी जानकारी गुलजार नगर चौकी पुलिस को दी। कुछ देर में मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो युवक लगभग टंकी के शीर्ष तक पहुंच चुका था। पुलिस ने तुरंत आसपास का इलाका खाली कराया और युवक को नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने शांति से समझाया, फिर नीचे उतारा काफी देर तक युवक ऊपर बैठा रहा और नीचे आने से मना करता रहा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने धैर्यपूर्वक उससे बातचीत की और शांतिपूर्वक उसे नीचे उतरने के लिए मनाया। आखिरकार पुलिस की समझाइश काम आई और युवक सुरक्षित नीचे उतर आया। ऐशबाग थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और उसे फिलहाल थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। कारणों की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस के मुताबिक, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक टंकी पर किस कारण से चढ़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह आसपास ही किसी मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस उसके परिवार और परिचितों से संपर्क कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह सामने आ सके। अधिकारियों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान भी हो सकता है, लेकिन फिलहाल जांच जारी है। लोगों की भीड़ से बढ़ा खतरा, पुलिस ने किया इलाके को खाली घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की बड़ी संख्या मौके पर जुट गई थी। कई लोग वीडियो और फोटो लेने लगे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने एहतियातन पूरे इलाके को घेराबंदी कर भीड़ को हटाया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हालात सामान्य हुए और युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। पुलिस की सतर्कता से टली घटना समय रहते पुलिस के पहुंचने और शांतिपूर्वक की गई कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सूझबूझ की सराहना की। गुलजार नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान कर उसके परिवार को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:26 am

मंदसौर में 18 लाख की एमडी ड्रग और अल्प्राजोलम जब्त:राजस्थान के रहने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर में कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके पास से करीब 18 लाख 40 हजार रुपये मूल्य का एमडी ड्रग्स, अल्प्राजोलम और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई यह कार्रवाई थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महू-नीमच रोड स्थित नाका नंबर 10 के पास दो व्यक्ति नशे का सौदा करने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों आरोपी राजस्थान के निवासी गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक धनगर (24) और अनंतलाल दमामी (46) के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से 80 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत 8 लाख रुपये) और100 ग्राम अल्प्राजोलम (कीमत 10 लाख रुपये) बरामद की। इसके अलावा 40 हजार रुपये मूल्य की एक टीवीएस मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। कुल जब्त माल का मूल्य 18 लाख 40 हजार रुपये बताया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफएनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस अब फरार सहयोगियों और सप्लाई चेन के बारे में जानकारी जुटा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:25 am

बागपत के सहायक जिला विकास अधिकारी हाजिर हों:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश की अवहेलना के मामले में मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश की अवहेलना के मामले में बागपत के सहायक जिला विकास अधिकारी को हाज़िर होने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने ग्राम विकास अधिकारी प्रेम कुमार के निलंबन मामले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बार-बार मूल रिकॉर्ड पेश न किए जाने पर नाराजगी जताई है। साथ ही सीजेएम बागपत को सहायक जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति विकास बुधवार ने प्रेम कुमार की याचिका पर दिया है। विकासखंड बड़ौत के वीडीओ प्रेम कुमार के खिलाफ ग्राम प्रधान गूंगाखेड़ी ने अनियमितता की शिकायत की थी। डीडीओ बागपत ने शिकायतों के आधार पर प्रेम कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित कर दी। जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर डीडीओ ने प्रेम कुमार की वर्ष 2025-26 की वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोक दी। इस आदेश को प्रेम कुमार ने याचिका दाखिल कर चुनौती दी। याचिका में कहा गया कि याची को पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया और उक्त दंडादेश दिया गया, जो नैसर्गिक न्याय का उल्लंघन है। इस मामले में हाईकोर्ट ने गत 26 मई को विभागीय कार्यवाही का मूल रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया था। स्थायी अधिवक्ता के कई बार सूचना देने के बाद भी मूल रिकॉर्ड पेश नहीं किया गया। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए को सहायक जिला विकास अधिकारी बागपत को मूल रिकॉर्ड के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। इस आदेश का भी अनुपालन नहीं होने पर कोर्ट ने सीजेएम बागपत को सहायक जिला विकास अधिकारी की मूल रिकॉर्ड के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:24 am

फरीदाबाद में घर से 7 लाख कैश चोरी:मंदिर गया हुआ था परिवार, ताला तोड़कर घर में घुसे चोर

फरीदाबाद की डबुआ कालोनी त्यागी मार्किट में चोर ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए । घरवालों के मुताबिक चोर उनके घर से करीब 7 लाख रूपए की नगदी की चोरी कर ले गए है। डबुआ थाना पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंदिर गया था परिवार फरीदाबाद की डबुआ कालोनी में रहने वाली महिला प्रतिमा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शनिवार को 2 बजे मंदिर में पूजा के लिए गए थे। रात को 8 बजे के करीब जब वह वापस पहुंचे तो उनके घर का गेट खुला हुआ था। दरवाजे पर लगा हुआ ताला वहां से गायब था। जब उन्होंने घर के अंदर आकर देखा तो कमरे में पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। जब उन्होंने बैग को चैक किया तो उनको करीब 7 लाख रूपए बैग से गायब मिले। महिला ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से घर खरीदने के लिए पैसे एकत्रित कर रही थी। कुछ ही समय बाद वो नए घर को खरीदने का प्लान कर रहे थे। लेकिन उससे पहले चोर उसके घर से पैसों को चोरी कर ले गए। पुलिस ने जांच शुरू की महिला के पति प्रमोद चौबे ने कहा कि पुलिस को शिकायत दे दी गई है। डबुआ थाना इंचार्ज रंधीर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:24 am

डिवाइडर से टकराया ट्रेलर, ड्राइवर की मौत:टकराकर 25 फीट गहरे खड्डे में गिरते ही ट्रेलर में लगी आग, गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर हादसा

उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर कोयले से भरा एक ट्रेलर डिवाइडर पर टकराते हुए करीब 25 फीट गहरे खड्डे में गिर गया। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बीती रात करीब 2 बजे होटल शिव शक्ति के पास हुआ। खाई में गिरने के बाद ट्रेलर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। राहगीरों की सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, ड्राइवर के शव को गोगुंदा अस्पताल में रखवाया गया है। तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हुआ ट्रेलर बताया जा रहा है कि ट्रेलर ड्राइवर कोयला लेकर पिंडवाड़ा की तरफ से उदयपुर की ओर जा रहा था। ट्रेलर तेज रफ्तार में था। तभी अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर गया। तभी धमाके की आवाज और आग की तेज लपटें देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी करनाराम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने ड्राइवर मालिक और मृतक के परिजनों को सूचना दी है। आगे मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:23 am

रिसोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर 50 लाख की ठगी:दो सगे भाइयों को पश्चिम बंगाल पुलिस ले गई, कई नामी होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठग चुके हैं 2 करोड़

डीग जिले की सीकरी थाना पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने देर रात दबिश देकर दो सगे साइबर ठग भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पश्चिम बंगाल के एक रिसोर्ट के नाम से फर्जी वेबसाइट बना ली थी। जिसके जरिए आरोपी बुकिंग करने वाले लोगों से ठगी कर रहे थे। 6 महीने में आरोपी 50 लाख की ठगी कर चुके हैं। इसके अलावा आरोपियों ने देश के कई नामी होटल की फर्जी वेबसाइट बनाई हुई है। रिसोर्ट के मैनेजर ने पश्चिम बंगाल में करवाई FIR सीकरी थाना अधिकारी टीकम सिंह ने बताया कि कल देर पश्चिम बंगाल और सीकरी पुलिस ने दबिश देकर साइबर ठग दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के पूर्वा मेदनीपुर में ठगी का मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों के खिलाफ 11 मई 2025 को लग्जरी अमर ट्री रिसोर्ट रिसोर्ट के मैनेजर सौरविक चक्रवर्ती ने FIR दर्ज कराई थी। होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी पश्चिम बंगाल के पूर्वा मेदनीपुर कोतवाली के ASI आकाश यादव ने बताया कि सौरविक चक्रवर्ती ने FIR दर्ज करवाते हुए बताया था कि कुछ लोगों ने उनके रिसोर्ट के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बना ली है। जिसमें उनका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है। उन्होंने कई लोगों ने रिसोर्ट में बुकिंग के नाम पर ठगी कर ली है। जब कुछ ग्राहक फर्जी बुकिंग होने पर रिसोर्ट आये तो, उन्हें इसके बारे में पता लगा। 6 महीने में 50 लाख की ठगी आरोपियों ने 20 दिसंबर 2024 से 10 मई 2025 तक कई लोगों से करीब 50 लाख रुपये तक की ठगी कर ली है। जब पुलिस ने फर्जी वेबसाइट पर जुड़े नंबरों का पता किया तो, वह नंबर डीग जिले में सीकरी थाना इलाके के पाए गए। इस पर कल पश्चिम बंगाल पुलिस सीकरी पहुंची और, लोकेशन के आधार पर बेला गांव में दबिश दी। कई नामी होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी जहां से दो सगे भाई जावेद और अमजद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोनों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल ले गई है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह देश के कई नामी होटल की फजी वेबसाइट बना चुके हैं। जिनसे वह 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की ठगी कर चुके हैं।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:22 am

अग्रसेन महाराज पर अभद्र टिप्पणी का विरोध:पुलिस को दिया ज्ञापन, कहा- अब सिर्फ निंदा नहीं, कठोर कार्रवाई जरूरी

छत्तीसगढ़ के नेता और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल, अग्रसेन महाराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के खिलाफ भोपाल में सिंधी और अग्रवाल समाज ने जागृत हिंदू मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि एकजुट हुए और पुलिस कमिश्नर भोपाल को ज्ञापन सौंपते हुए बघेल की गिरफ्तारी की मांग की। बताया गया कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की मूर्ति तोड़े जाने की घटना के बाद अमित बघेल ने कहा था “पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती? उनकी मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते? कौन है अग्रसेन महाराज? चोर है या झूठा? इस टिप्पणी के बाद अग्रवाल और सिंधी समाज में तीव्र आक्रोश फैल गया। लोगों ने कहा कि यह केवल किसी समाज विशेष का नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की विचारधारा और श्रद्धा पर हमला है। “कानून का कठोर प्रहार जरूरी” जाग्रत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा, “अमित बघेल जैसे तत्व सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने और हिंदू समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। यह वही मानसिकता है जो हमारे महापुरुषों दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, श्री अग्रसेन महाराज के आदर्शों को मिटाने का सपना देखती है। अब समय आ गया है कि केवल निंदा नहीं, बल्कि कानून का कठोर प्रहार हो।”उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तुरंत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की गई, तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा। यह राष्ट्र का अपमान मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि अमित बघेल की टिप्पणी केवल किसी समाज पर नहीं, बल्कि भारत की राष्ट्रवादी सोच पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे राष्ट्रपुरुषों का अपमान करना भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाने जैसा है। ज्ञापन में उठाई सख्त कार्रवाई की मांग मंच द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि अमित बघेल की टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के अंतर्गत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है। ज्ञापन में मांग की गई कि उनके खिलाफ तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धार्मिक प्रतीकों या समाज के आदर्श पुरुषों का अपमान करने का दुस्साहस न करे।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:22 am

पद के दुरुपयोग मामले में भाजपा विधायक को नोटिस:हाईकोर्ट ने महराजगंज के भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल से 4 हफ्ते में जवाब मांगा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पद के दुरुपयोग के आरोप में दाखिल याचिका पर सिसवा महराजगंज के भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल को नोटिस जारी किया है। साथ ही उनसे याचिका पर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी एवं न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह की खंडपीठ ने मुकेश की याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडे व अधिवक्ता शुभम त्रिपाठी को सुनकर दिया है।राज्य सरकार की ओर से मुख्य स्थायी अधिवक्ता और प्रदेश के लोकायुक्त की ओर से अधिवक्ता मानस भार्गव उपस्थित रहे। याचिका में विधायक पर पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है।याचिका में विधायक की संपत्तियों के फोटोग्राफ भी संलग्न किए गए हैं। खंडपीठ ने कोर्ट में पूरक शपथपत्र स्वीकार करते हुए विधायक को नोटिस जारी किया है। साथ ही याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तारीख लगाई है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:21 am

पुष्कर मेला 2025- ब्रह्म सरोवर में पंचतीर्थ स्नान शुरू:श्रद्धालुओं ने सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी, आध्यात्मिक यात्रा भी निकलेगी

देव प्रबोधिनी एकादशी के मौके पर पुष्कर सरोवर में पंचतीर्थ का पहला स्नान शुरू हो गया है। इसी के साथ पुष्कर के सालाना धार्मिक मेला भी शुरू हो गया। 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले महास्नान के साथ यह संपन्न होगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु का पहुंचना भी जारी है। स्नान रविवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त के बीच शुरू हुआ। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिया तक जगत पिता ब्रह्मा जी ने पुष्कर सरोवर में सृष्टि यज्ञ किया था। इस दौरान स्वयं ब्रह्माजी सहित सभी 33 कोटि देवी देवता अंतरिक्ष की जगह ब्रह्म सरोवर में ही विद्यमान रहते हैं, तथा सरोवर में स्नान करने मात्र से अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है। पंच तीर्थ स्नान को पांच भीष्म स्नान भी कहते हैं। वहीं दूसरी तरफ पुष्कर के गुरुद्वारे से आध्यात्मिक यात्रा भी शुरू होगी। यात्रा नए रंगजी मंदिर से शुरू होकर मेल स्टेडियम पहुंचेगी। यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें... 14-साल के बच्चे ने ऊंट के मुंह में गर्दन डाली:101 ज्वेलरी से कैमल का श्रृंगार; एक टांग पर दौड़ी विदेशी युवतियां पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपक जगमगाए:महाआरती के बाद हुई आतिशबाजी; डिप्टी सीएम ने छात्राओं के साथ किया डांस पुष्कर मेले में आया 15 करोड़ का घोड़ा:5 साल का बादल 285 बच्चों का बाप; 800KG का भैंसा और 16 इंच की गाय भी पहुंची पुष्कर मेले में पहुंचे सबसे छोटी हाइट के घोड़े:काजू-बादाम खाने वाला घोड़ा भी आया, AC वाहनों से पहुंच रहे पुष्कर मेले में पहुंचे अंबानी के घोड़े के बेटे:एक करोड़ की घोड़ी नगिना भी पहुंची; इस बार आएगी दुनिया की सबसे छोटी गाय

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:21 am

रोडवेज बस में धुआं उठा, यात्री खिड़की से कूदे:डूंगरपुर में बड़ा हादसा टला, दूसरी बस से भेजे गए यात्री

डूंगरपुर के पुराने बस स्टैंड पर शनिवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। उदयपुर मार्ग पर जा रही एक रोडवेज बस में अचानक धुआं उठने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए बस की खिड़कियों से कूदकर बाहर निकलने का प्रयास किया। यह घटना तब हुई जब डूंगरपुर डिपो से उदयपुर के लिए रवाना हुई बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी। पुराने बस स्टैंड पर पहुंचते ही चालक केबिन से काला धुआं निकलने लगा, जिससे बस में हड़कंप मच गया। बस चालक लक्ष्मण भाई ने बताया कि संभवतः किसी यात्री द्वारा बस की लाइट के तार खींचे जाने से वायर टूटकर बस की बॉडी के संपर्क में आ गया था, जिससे इंजन में शॉर्ट सर्किट हो गया। उन्होंने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस से उतरकर बैटरी से वायर अलग कर दिया, जिससे आग लगने या बड़े हादसे का खतरा टल गया। घटना के करीब 10 मिनट बाद रोडवेज की दूसरी बस मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस में बिठाकर उनके गंतव्य उदयपुर के लिए रवाना किया गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। फायरमैन प्रवीण प्रजापत, धूलेश्वर परमार और ड्राइवर शंकरलाल कटारा ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही बस से निकलने वाले धुएं पर काबू पा लिया गया था।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:20 am

रविवार भस्म आरती दर्शन:मस्तक पर भांग, चंद्र आभूषण से बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार तड़के भस्म आरती के दौरान सुबह 4 बजे मंदिर के पट खुलते ही पूजा-अर्चना की शुरुआत हुई। पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी देव प्रतिमाओं का पूजन किया और भगवान महाकाल का जलाभिषेक कर उन्हें दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक किया। इसके बाद बाबा महाकाल को भांग, चंदन, रजत चंद्र, रजत मुकुट अर्पित कर दिव्य श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद कपूर आरती संपन्न हुई। तत्पश्चात ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्म अर्पित की गई। श्रृंगार में शेषनाग का रजत मुकुट, रजत मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला तथा सुगंधित पुष्पों से बनी फूलों की माला अर्पित की गई।गुलाब के सुगंधित पुष्पों से सजे बाबा महाकाल को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है कि भस्म अर्पण के बाद भगवान महाकाल निराकार रूप से साकार रूप में दर्शन देते हैं।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:18 am

पानी से भरे गड्ढे में गिरकर दो बच्चियों की मौत:डिबाई में ईंट भट्टे पर खेल रही थीं, परिजनों ने बाहर निकाला शव

डिबाई कोतवाली क्षेत्र के देवी का नगला गांव में एक ईंट भट्टे पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। खेलते समय 5 और 6 वर्ष की दो बच्चियां भट्टे पर बने पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, भट्टे पर पानी कई दिनों से जमा था और बच्चों के खेलने पर कोई रोक नहीं थी। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:18 am

इंदौर में नशे पर शिकंजा कसने लगी शिकायत पेटियां:32 थाना क्षेत्रों में 64 पेटियां; बिना नाम बताए दे सकेंगे ड्रग्स की जानकारी

इंदौर में ड्रग्स और नशे के खिलाफ पुलिस ने नई रणनीति तैयार की है। इसके तहत पुलिस ने 32 थाना क्षेत्रों में कुल 64 ड्रग्स शिकायत निवारण पेटियां लगाई हैं। इन पेटियों को ऐसी जगहों पर लगाया गया है, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, ताकि शिकायत दर्ज कराने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रहे। पुलिस के अनुसार, इन पेटियों से अब तक मिली कुछ शिकायतें सही पाई गई हैं, जिन पर कार्रवाई भी की जा चुकी है। 32 थाना क्षेत्रों में लगीं 64 शिकायत पेटियां शहर में रोजाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें नशे के कारोबार पर कार्रवाई कर रही हैं। इसी अभियान को और मजबूत करने के लिए हर थाना क्षेत्र में दो-दो ड्रग्स शिकायत पेटियां लगाई गई हैं। इन पेटियों को ऐसे इलाकों में लगाया गया है, जिन्हें नशे के हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया था।इनका उद्देश्य यह है कि लोग बिना डर के गुमनाम रूप से नशे से जुड़ी जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकें। एयरपोर्ट, बाजार, हॉटस्पॉट इलाकों और थाना सीमाओं में ये पेटियां सीसीटीवी कैमरे की पहुंच से दूर लगाई गई हैं, ताकि शिकायतकर्ता की पहचान किसी भी स्थिति में उजागर न हो सके। हर सोमवार एसीपी स्तर के अधिकारी खोलेंगे पेटियां एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर करीब 15–20 दिन पहले शहर में इन पेटियों की स्थापना की गई थी। इन पेटियों को हर सोमवार एसीपी स्तर के अधिकारी की मौजूदगी में खोला जाएगा। इस दौरान दो स्थानीय रहवासियों को भी शामिल किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पेटियों में प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद, दो दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इन कार्रवाइयों की निगरानी डीसीपी स्तर पर की जाएगी, जबकि एडिशनल सीपी संपूर्ण मॉनिटरिंग करेंगे। अब तक मिली एक दर्जन शिकायतें, कई सही पाई गईं दंडोतिया ने बताया कि अब तक लगभग एक दर्जन शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से कुछ सत्यापित हुई हैं, जबकि कुछ असत्य पाई गई हैं। एक शिकायत राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से मिली थी, जिसमें बताया गया था कि चोइथराम सब्ज़ी मंडी में राहुल नामक व्यक्ति गांजा सप्लाई करता है। जांच में यह जानकारी सही निकली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर गांजा जब्त किया। पुलिस बोली- जानकारी चाहिए, नाम नहीं पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को अपने क्षेत्र में नशे या ड्रग्स तस्करी की जानकारी है तो वह इन शिकायत पेटियों में गुमनाम रूप से सूचना डालें। पुलिस को केवल जानकारी चाहिए, नाम नहीं। हर थाना क्षेत्र में दो पेटियां लगाई गई हैं। साथ ही, थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच टीमें स्थानीय रहवासियों के साथ मीटिंग कर लोगों को इस व्यवस्था की जानकारी भी दे रही हैं। परदेशीपुरा टीआई आर.डी. कानवा ने बताया कि रहवासी इलाकों में बैठकों के जरिए लोगों को पेटियों की व्यवस्था और शिकायत प्रक्रिया के बारे में बताया जा चुका है। इससे नागरिकों में भरोसा बढ़ा है और पुलिस को जमीनी स्तर पर मदद मिल रही है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:14 am

वैदेही वल्लभाचार्य ही हैं पश्चिम पीठ के जगतगुरु: महंत हनुमानदास:कहा- सर्वेश्वराचार्य को जगतगुरु बताना भ्रामक, वीडियो-लेखन षड्यंत्रपूर्वक तैयार किए गए

अखिल भारतीय चतु: संप्रदाय के अध्यक्ष महंत हनुमान दास महाराज जोधपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पश्चिम पीठ के जगद्गुरु को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संत समाज की ओर से जोधपुर राजस्थान के संत वैदेही वल्लभाचार्य महाराज को 2 फरवरी 2025 को महाकुंभ में जगतगुरू रामानंदाचार्य बनाया गया जो एक गौरव की बात है। उन्हें शेष मठ और कौशलेंद्र मठ का कार्यभार सौंप कर रामानंदाचार्य परंपरा को आगे बढ़ाने का दायित्व दिया गया है। वो अपना काम सनातन के उत्थान के लिए करें यही कामना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग अहमदाबाद के सर्वेश्वराचार्य को जगद्गुरु के पट्टाभिषेक को लेकर भ्रमित जानकारी दे रहे हैं।महंत हनुमान दास महाराज ने बताया कि वह श्री राम महायज्ञ के लिए गुजरात गए हुए थे। वहां पर 30 अक्टूबर 2025 को भोजन के लिए एक संत अपने साथ कौशलेंद्र मठ श्री राम मंदिर पाडली लेकर गए थे। यहां पर सर्वेश्वराचार्य भी उपस्थित थे उन लोगों ने षडयंत्र पूर्वक सर्वेश्वराचार्य को कोई नियुक्ति पत्र दिया। जिसमें उनकी सहमति नहीं थी और उन्हें सर्वेश्वराचार्य के चरित्र को लेकर भी जानकारी नहीं थी, क्योंकि वह हाल ही में अखिल भारतीय चतु: संप्रदाय के अध्यक्ष पद पर प्रतिष्ठित हुए हैं। उनके कार्यक्रम के कुछ लोग वीडियो बनाकर यह पेश कर रहे हैं कि जगतगुरु रामानंदाचार्य के पश्चिम पीठ का पट्टाभिषेक सर्वेश्वराचार्य का किया गया है लेकिन ऐसा नहीं है। जगद्गुरु वैदेही वल्लभाचार्य महाराज को बनाया जगतगुरु रामानंदाचार्य की नियुक्ति चार संप्रदाय, तीनों अखाड़े ( दिगंबर, निर्वाणी और निर्मोही) सात प्रमुख खालसा एवं द्वाचार्य के समस्त गुरु महंत और संतों की सामूहिक सहमति से किया जाता है। 2 फरवरी 2025 को प्रयागराज में हुए महाकुंभ के पावन उत्सव में जगतगुरु रामभद्राचार्य सहित सभी अखाड़ों, संतों की मौजूदगी में वैदेहीवल्लभाचार्य (वैदेही शरण) महाराज को रामानंदाचार्य की पश्चिम पीठ शेष मठ के पद पर पद प्रतिष्ठित किया गया। इसके अलावा कोई अन्य इस पीठ पर सुशोभित नहीं है। वर्तमान में जगतगुरु रामानंदाचार्य की पश्चिम पीठ शेष मठ और कौशलेंद्र मठ के अधिकारी भी वैदेही वल्लभाचार्य महाराज है और सभी संत समाज की ओर से वैदेही वल्लभाचार्य महाराज को जगतगुरु रामानंदाचार्य पश्चिम पीठ शेष मठ मानते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वेश्वराचार्य यदि खुद को जगतगुरु रामानंदाचार्य कहते हैं तो वह पूर्ण रूप से गलत है जिसका वह अखिल भारतीय चतु: संप्रदाय के अध्यक्ष होने के नाते खंडन करते हैं। 30 अक्टूबर को जो भी वीडियो, पत्र आदि बनाए गए हैं वह षडयंत्र पूर्वक भ्रमित करके बनाए गए हैं। इन वीडियो पत्र या किसी भी प्रकार के माध्यम से सर्वेश्वराचार्य यदि खुद को जगतगुरु के रूप में बात कर साक्ष्य के रूप में इनको पेश करते हैं तो वह किसी रूप में मान्य नहीं होंगे। उस दिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से भ्रमित करके जो वीडियो और लेखन करवाया गया उनका भी वह खंडन करते हैं।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:14 am

मेरठ में खाटू श्याम जी की मूर्ति ने पिया दूध:प्राकट्य दिवस पर अद्भुत नज़ारा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मेरठ में खाटू श्याम जी के प्राकट्य दिवस के अवसर पर एक अद्भुत घटना ने लोगों को अचंभित कर दिया। शहर के एक घर में खाटू श्याम जी की मूर्ति के दूध पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद घर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ जुट गई। भक्तों का कहना है कि प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर भगवान स्वयं प्रकट होकर आशीर्वाद दे रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मूर्ति दूध ग्रहण कर रही है, जिससे श्रद्धालुओं में आस्था और उत्साह का माहौल बन गया। बताया जाता है कि खाटू श्याम जी का प्राकट्य दिवस हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को मनाया जाता है। उन्हें ‘हारे का सहारा’ कहा जाता है, और उनकी पूजा-अर्चना से भक्तों को शांति, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद मिलता है। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मुख्य मंदिर देश के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के एक रूप के रूप में पूजा जाता है। हालांकि, वीडियो में दिख रही मूर्ति की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। फिर भी, यह वीडियो श्रद्धालुओं के बीच गहरी आस्था और चर्चा का विषय बना हुआ है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:12 am

डीग में सीएनजी पंप पर मारपीट और हंगामा:गाड़ी मालिक ने कर्मचारियों को पीटा, बिना भुगतान किए फरार

डीग शहर के कामां गेट स्थित शुभम फ्यूल सेंटर सीएनजी पंप पर शनिवार सुबह हंगामा हो गया। सीएनजी भरवाने के दौरान हुए विवाद में एक गाड़ी मालिक ने पंप कर्मचारियों से मारपीट की और 532 रुपए की सीएनजी भरवाकर बिना भुगतान किए फरार हो गया। यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पंप मैनेजर गोविंद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे एक गाड़ी चालक लाइन तोड़कर सीधे मशीन के सामने आ गया। जब कर्मचारियों ने उसे लाइन में लगने को कहा, तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद गाड़ी मालिक ने खुद को कृष्णकांत शर्मा बताते हुए फिलर जीतेंद्र जाटव और अन्य कर्मचारियों पर हमला कर दिया। गोविंद के अनुसार, जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उनके साथ भी हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसने अपनी गाड़ी से डंडा निकालकर कर्मचारियों को डराया-धमकाया। मारपीट के बाद आरोपी ने 532 रुपए की सीएनजी भरवाई और बिना भुगतान किए ही पंप से निकल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी। पंप प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान की पुष्टि कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:11 am

सीएम नीतीश कुमार की आज खड़गपुर में चुनावी सभा:तारापुर विधानसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लिए करेंगे प्रचार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा आरएसके विद्यालय के मैदान में सुबह 10:30 बजे से आयोजित होगी। मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के समर्थन में मतदाताओं से अपील करेंगे। सभा की तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण मैदान में जलजमाव और कीचड़ की समस्या थी, जिसे देर शाम तक ठीक करने का काम चला। DSP-BDO ने स्थल का किया निरीक्षण प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीएसपी अनिल कुमार, बीडीओ प्रियंका कुमारी और थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने आरएसके विद्यालय पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। जदयू और भाजपा कार्यकर्ता सभा को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुटे हैं। विधायक प्रतिनिधि नरेश बिंद ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा में लगभग 15 से 20 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। जनसभा की तैयारियों में सक्रिय रहे कार्यकर्ता नवल किशोर मंडल और मुकेश कुमार मंडल सहित कई कार्यकर्ता मैदान की व्यवस्था और जनसभा की तैयारियों में सक्रिय रहे। सभा को लेकर पूरे क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, और कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:11 am

धौलपुर में अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा:मनियां थाना क्षेत्र से दो आरोपी गिरफ्तार, 182 पव्वे और 22 बीयर की बोतलें जब्त

धौलपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मनियां थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके कब्जे से 182 पव्वे देसी शराब और 22 बीयर की बोतलें बरामद की हैं। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान (आईपीएस) के निर्देश पर की गई। अभियान का नेतृत्व मनियां थानाधिकारी उदयचंद मीना और डीएसटी प्रभारी प्रेमसिंह ने किया। डीएसटी प्रभारी प्रेमसिंह को सूचना मिली थी कि खेरली गांव के पास कुछ व्यक्ति अवैध शराब लेकर घूम रहे हैं। इस पर एएसआई श्रीकेश और हेड कॉन्स्टेबल प्रद्युम्न सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी और दो संदिग्धों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वीरेंद्र (30) पुत्र चंद्रपाल, निवासी खोजपुर थाना इंगलाश, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), और मुकेश (45) पुत्र लक्ष्मण सिंह उर्फ लच्छो, निवासी खेरली बाल गोविंद का पुरा, थाना मनियां, जिला धौलपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से बरामद शराब को जब्त कर दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। थानाधिकारी उदयचंद मीना ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:10 am

समस्तीपुर जिले में इकलौते जूट मिल पर लगा ताला:मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या, दैनिक मजदूरी रोजाना 600 करने की मांग

समस्तीपुर जिले का इकलौता उद्योग रामेश्वर जूट मिल पर एक बार फिर से ताला लग गया है। रविवार को दैनिक मजदूरी बढ़ाने को लेकर मिल प्रबंधन और मजदूर यूनियन के साथ बैठक होनी थी। लेकिन उससे पहले मिल प्रबंधन ने नोटिस लगा दिया। साथ ही मेन गेट में ताला जड़ दिया। चुनाव के बीच मिल में ताला लगाए जाने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों मजदूर और यूनियन के नेता मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रबंधक वहां से निकल चुके थे। रामेश्वर जूट मिल संघर्ष समिति के संयोजक रामू बली महतो ने बताया कि मजदूर सरकारी प्रावधान 660 रुपए रोज देने की मांग कर रहे थे, जबकि मिल प्रबंध की ओर से 400 रुपए रोजाना दिया जा रहा था। इसके अलावा मजदूरों के पीएफ का पैसा काटा जा रहा था, लेकिन अकाउंट में राशि जमा नहीं की जा रही थी। 25 हजार से अधिक परिवारों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। मजदूर मिल को तीनों पाली में चलाने की मांग कर रहे थे। जबकि अभी मिल दो पाली में ही चल रहा था। इसके साथ ही सेवा मुक्त कर्मियों का पैसा बकाया है। पेंशन की राशि भी नहीं दी जा रही है। पूर्व के वार्ता में भाग लेने वाले कर्मियों को काम से हटा दिया गया है. उसे फिर से काम पर वापस लिया जाय। अवैध रूप से मिल बंद करने की सूचना एसपी और डीएम को दी गई है। 1926 में स्थापना की गई थी समस्तीपुर शहर से दो किमी. दूर मुक्तापुर में 84 एकड़ रकबा में स्थित वसम इंटरनेशनल लिमिटेड की रामेश्वर जूट मिल की स्थापना 1926 में हुई थी। 1954 तक दरभंगा महाराज ने इसे चलाया। इसके बाद 1976 तक मेसर्स बिरला ब्रदर्स ने चलाया। 1976 में एमपी बिरला ने इसका अधिग्रहण कर लिया। 1986 से मिल का स्वामित्व 'वसम इंडिया' के पास है। 125 करोड़ के सालाना कारोबार वाली उत्तर भारत की एकमात्र जूट मिल बिहार के लिए गौरव थी। बंद होने से पहले तक इस जूट मिल में 300 लूम चल रहे थे। चार साल में अगलगी की तीन बड़ी घटनाओं के चलते मिल को काफी नुकसान हुआ। इस वजह से भी वित्तीय स्थिति चरमराई। पहली बार मार्च 2012 में आग लगी। जिसमें 14 करोड़ का नुकसान हुआ। अप्रैल 2014 में अगलगी की दूसरी घटना हुई, जिसमें छह करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ। इस साल 17 मार्च 2017 को भी आग लगने से पांच करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। दो पाली में भी सही से काम नहीं हो रहा था प्रबंधन मिल को मुनाफे में लाने के लिए 100 नए लूम लगाना चाहता है, लेकिन जर्जर वित्तीय स्थिति इसकी राह में रोड़ा है। यहां हर दिन 3500 मजूदर काम करते हैं। प्रतिदिन 80 मीट्रिक टन बोरा बनाने की क्षमता है। जर्जर वित्तीय हालात के कारण कई महीने से नियमित रूप से दो पाली में भी काम नहीं हो रहा था। जानिए इससे पहले मिल कब-कब बंद हुआ 6 जुलाई 2017 14 नवंबर 2022

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:06 am

छतरपुर में महिला पर हमला: 4 आरोपी गिरफ्तार:खेत में कुल्हाड़ी से वार, घटना का वीडियो सामने आया

छतरपुर की मातगुवां थाना पुलिस ने ग्राम बुदौर नकराहार में खेत पर काम कर रही एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या का प्रयास करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। खेत पर काम करते समय हुआ हमला घटना 30 अक्टूबर को बुदौर गांव में हुई थी।50 वर्षीय काशीबाई अहिरवार अपने पति हिम्मत अहिरवार और बेटे इंद्रपाल के साथ खेत पर काम कर रही थीं।इसी दौरान यादव परिवार के छह लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।इंद्रपाल भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उप निरीक्षक अंकुर चौबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने घायल महिला को तुरंत अस्पताल भेजा और जांच शुरू की। चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज पीड़िता और परिजनों के बयान तथा साक्ष्यों के आधार परचार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग डंडे लिए झगड़ते हुए दिखाई दे रहे थे।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुएमुन्ना यादव, रामपाल उर्फ छोटी यादव, रामनाथ यादव और वीरेंद्र उर्फ बीरन यादव को गिरफ्तार किया।ये सभी ग्राम बुदौर, थाना मातगुवां, जिला छतरपुर के निवासी हैं। हथियार बरामद, अन्य की तलाश जारी पुलिस ने आरोपियों से कुल्हाड़ी और डंडे बरामद किए हैं।गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।साथ ही अन्य संभावित आरोपियों की तलाश और आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:05 am

मऊगंज कॉलेज में दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन:छात्रों ने दिखाई कला, साहित्य और संस्कृति की झलक; विजेताओं को मिला सम्मान

मऊगंज के पीएम श्री शहीद केदारनाथ कॉलेज में दो दिवसीय कॉलेज स्तरीय युवा उत्सव का शनिवार को समापन हुआ। 31 अक्टूबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में झलकी छात्रों की रचनात्मकता युवा उत्सव के दूसरे दिन महाविद्यालय परिसर में वाद-विवाद, वक्तृता, प्रश्न मंच, शास्त्रीय एकल नृत्य, लोक एवं समूह नृत्य, कार्टूनिंग, स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग/मूर्तिकला और नाटक जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपनी कला, वक्तृत्व कौशल और अभिव्यक्ति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर अनेक प्रस्तुतियों के दौरान छात्रों के जोश और उत्साह ने माहौल को जीवंत बना दिया। विजेताओं को मिला सम्मान प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रमुख विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे कार्यक्रम में मौजूद रहे प्राध्यापक और अतिथि समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसडी पाण्डेय, हनुमना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भजनराम मौर्य, कार्यक्रम संयोजक प्रो. अनवर खान और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. विवेक पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. एन.डी. त्रिपाठी, डॉ. प्रकाश चन्द्र पटेल, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. नीता मिश्रा, डॉ. रविशंकर द्विवेदी सहित अनेक प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। प्राचार्य बोले- ऐसे आयोजनों से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है कार्यक्रम का संचालन डॉ. अवनीश सिंह ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. एन.डी. त्रिपाठी द्वारा किया गया। समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. पाण्डेय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:03 am

शराब से भरा ट्रक पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार:दवा और खाद की बाल्टियों में छिपाई गई थीं शराब की बोतलें

डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ के तहत शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के रतनपुर क्षेत्र में शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ लिया। इस दौरान करीब 6 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की गई, जबकि एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतनपुर बॉर्डर के रास्ते गुजरात में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकाबंदी की। नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोककर जांच की गई। तलाशी में पाया गया कि ट्रक के अंदर दवा और खाद की बाल्टियों में शराब की बोतलें बारीकी से छिपाई गई थीं। पुलिस ने मौके पर ही ट्रक को जब्त कर लिया और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंद्रवीर सिंह जाटव, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। ट्रक से कुल 732 शराब की बोतलें बरामद की गईं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और गुजरात में किसे सप्लाई की जानी थी। थानाधिकारी सोनी ने कहा कि ‘ऑपरेशन स्वच्छता’ के तहत अवैध शराब, नशे और तस्करी के खिलाफ जिलेभर में सघन कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 9:03 am

दुलारचंद हत्याकांड के बाद मोकामा में सियासी पारा हाई:ग्रामीण SP-SDM हटाए गए; अनंत सिंह की छवि को लेकर क्या है माहौल; देखें VIDEO

बिहार में कभी मोकामा टाल के बाहुबली और लालू यादव के करीबी रहे दुलारचंद यादव की 30 अक्टूबर को हत्या कर दी गई। हत्या के 29 घंटे बाद बाढ़ के उमानाथ घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे रंजीत ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी चिता की आग भले शांत हो गई, लेकिन मोकामा की सियासत में नई चिंगारी छेड़ गई है। दुलारचंद के करीबी और परिजन इस हत्या के पीछे पॉलिटिकल साजिश बता रहे हैं। वहीं पुलिस ने शनिवार देर रात अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद दैनिक भास्कर की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। देखें VIDEO

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:59 am

पानीपत में रात को घर में हजारों की चोरी:दीवार फांद कर घुसे चोर; तीन मोबाइल और कैश ले गए, सोता रहा परिवार

पानीपत के गांव रिसालू में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह उठने पर जब घर का सामान बिखरा देखा गया तब चोरी का पता चला। पीड़ित रविंद्र पहले पानीपत डाकघर में पोस्टमैन रह चुके हैंI उन्होंने सेक्टर 29 थाना में शिकायत दी। रविंद्र ने पुलिस को बताया कि रात उनका परिवार घर में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हो गए और अलमारी को तोड़कर उसमें रखे तीन मोबाइल फोन और नकदी चोरी करके फरार हो गए। जब सुबह परिवार की आंख खुली तो उन्होंने घर के भीतर का सामान बिखरा देखा। अलमारी खुली पड़ी थी और फोन व नकदी गायब थी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 29 थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की रकम करीब 40 हजार रुपए से अधिक की है। आसपास के लोगो ने पुलिस लेगी जानकारी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने रात के समय क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से गांव और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:59 am

फिरोजाबाद में रोटावेटर में फंसकर किशोर की मौत:खेत में ट्रैक्टर के पास खेल रहा था, फिसलकर ब्लेंड पर गिरा, कई टुकड़े हुए

फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र के नगला तेजपाल गांव में एक 14 वर्षीय किशोर की ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर मृत्यु हो गई। यह घटना शनिवार रात को हुई। मृतक की पहचान चंद्रशेखर यादव के बेटे राहुल के रूप में हुई है। बताया गया है कि राहुल अपने साथियों के साथ खेत के पास खेल रहा था, तभी यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, गांव के ही विजय पुत्र भूरी सिंह अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे थे। ट्रैक्टर को करीब 22 वर्षीय छोटू पुत्र रामबाबू चला रहा था, जिसमें रोटावेटर लगा हुआ था। खेलते समय राहुल ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर पर चढ़ गया और अचानक फिसलकर उसके ब्लेडों में फंस गया। ब्लेडों में फंसने से राहुल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया गया। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:59 am

यूपी की बड़ी खबरें:नोएडा में शेयर ट्रेंडिंग के नाम पर महिला से 5.60 करोड़ की ठगी

नोएडा सेक्टर-50 में एक महिला से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 5.60 करोड़ रुपए की ठगी हो गई। महिला ने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखकर लिंक पर क्लिक किया था। इसके बाद उसे वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां शेयर ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दी गई और एक फर्जी ऐप डाउनलोड कराया गया। पीड़िता रीना तिवारी ने बताया कि ग्रुप में रोज मुनाफे के स्क्रीनशॉट डालकर उनका भरोसा जीता गया। इसके बाद उन्होंने करीब 3.5 करोड़ रुपए निवेश कर दिए। ठगों ने ऐप में 20 करोड़ रुपए का मुनाफा दिखाया और खाता खुलवाने के नाम पर 2 करोड़ रुपए और मांगे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी गई। डर के चलते रीना ने 18 बार में कुल 5.60 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ठगों के इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप की जानकारी जुटा रही है। पूरी खबर पढ़िए एटा में चलते कंटेनर में लगी आग, चालक झुलसा; VIDEO: पटना से गुरुग्राम जा रहा कंटेनर था, एटा में रविवार सुबह को पटना से गुरुग्राम जा रहे एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा कंटेनर जलकर खाक हो गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में कंटेनर धू-धू कर जल उठा। इससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही मलावन थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि कंटेनर में लदे माल की जानकारी जुटाई जा रही है और यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी गई है। पूरी खबर पढ़िए महराजगंज में पकड़ी गई उज्बेकिस्तान की महिला, बिना वीजा भारत में रह रही थी भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर एक उज्बेकिस्तान की महिला को बिना वीजा के पकड़ा गया। इमिग्रेशन विभाग ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद महराजगंज की सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इमिग्रेशन विभाग की शिकायत पर केस दर्ज किया। महिला भारत से नेपाल जाने के लिए सोनौली स्थित इमिग्रेशन कार्यालय पहुंची थी। उसने पासपोर्ट तो दिखाया, लेकिन जब अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे गए तो कोई वैध कागजात नहीं दिखा सकी। महिला की पहचान उमीदा जुरेवा, निवासी ताशकंद (उज्बेकिस्तान) के रूप में हुई। सोनौली कोतवाल अजीत प्रताप सिंह के मुताबिक, यह महिला पहले भी अवैध घुसपैठ में पकड़ी जा चुकी है। पिछले साल 14 विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई के बाद उसे 22 फरवरी, 2025 को मुंबई एयरपोर्ट से निर्वासित किया गया था। पढ़ें पूरी खबर... अमेठी में युवक को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला, रास्ते पर मिट्टी डालने को लेकर विवाद; आरोपियों ने लाठी-डंडों और लात-घूसे भी चलाए अमेठी में एक युवक की लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मारपीट में घायल युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिशुंडी गांव में की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढ़िए

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:59 am

चंडीगढ़ CLTA खिलाड़ियों की फीस अभी नहीं होगी कम:खेल विभाग ने लॉन टेनिस मैदान का संभाला पूरा नियंत्रण, 17 कोच नियुक्त

चंडीगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन (सी.एल.टी.ए.) से सेक्टर-10 स्थित लॉन टेनिस मैदान का नियंत्रण खेल विभाग ने अपने अधीन ले लिया है। विभाग ने मैदान का पूरा कार्यभार संभालते ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग व्यवस्था और फीस संरचना पर चर्चा शुरू कर दी है। खेल विभाग की 10 नवंबर को एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों की फीस कम करने पर फैसला लिया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल खिलाड़ियों से पुरानी फीस के आधार पर ही शुल्क लिया जा रहा है। अगर बैठक में फीस कम करने का निर्णय होता है, तो खिलाड़ियों की फीस एडजस्ट कर दी जाएगी। यानी, टेनिस ट्रेनी खिलाड़ियों को फीस में राहत के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा। 17 कोच नियुक्त किए खेल विभाग ने मैदान-10 में फिलहाल 17 कोच नियुक्त किए हैं, जो खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। इनमें कुछ कोच विभाग द्वारा लगाए गए हैं, जबकि कुछ कोच पहले से सी.एल.टी.ए. में प्रशिक्षण दे रहे थे और कोचिंग प्रमाणपत्र धारक हैं। मैदान की देखभाल और संचालन के लिए 27 कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है, जिनमें माली, स्वीपर, चौकीदार और अन्य स्टाफ शामिल हैं। जल्द बनेगी ‘लॉन टेनिस अकादमी’ खेल विभाग अब शहर में लॉन टेनिस को बढ़ावा देने के लिए विशेष अकादमी शुरू करने की योजना बना रहा है। अधिकारियों के अनुसार, जिस तरह से शहर में फुटबॉल, क्रिकेट और हॉकी की अकादमियां चलाई जा रही हैं, उसी तरह अब लॉन टेनिस अकादमी की भी घोषणा की जाएगी। सी.एल.टी.ए.-10 में बने आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करते हुए विभाग इस अकादमी के तहत खिलाड़ियों का चयन ट्रायल बेसिस पर करेगा। चयनित खिलाड़ियों को विभाग की ओर से विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:58 am

हरियाणा में प्रदूषण बढ़ा, 5 शहर रेड जोन में:रोहतक सबसे ज्यादा प्रदूषित, ग्रैप-।। के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं, तापमान में गिरावट

हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है। रात के बाद अब दिन के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस की जा रही है। वहीं सुबह हल्की धुंध भी छाने लगी है। कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि यह मौसम गेहूं की बिजाई के लिए सबसे उपयुक्त है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, नवंबर के पहले सप्ताह के बाद ठंड और तेजी से बढ़ेगी। रात के समय तापमान और गिरेगा। वहीं दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास बना रहेगा। वहीं, तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण का स्तर भी चिंताजनक रूप से बढ़ रहा है। रोहतक में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 389 दर्ज किया गया, जो देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रहा। इसके अलावा चरखीदादरी में AQI 375, फतेहाबाद में 334, जींद में 330, कैथल 324 और बल्लभगढ़ में एक्यूआई 319 दर्ज किया गया। ग्रैप का दूसरा चरण लागू 19 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांसिबल एक्शन प्लान (GRAP) के चरण II को लागू किया था। अगर AQI 201 से 300 के बीच है, तो हवा खराब मानी जाती है। इसमें ग्रैप का पहला स्टेज लागू होता है। 301 से 400 के बीच AQI होने पर हवा बहुत खराब होती है और ग्रैप का दूसरा स्टेज लागू किया जाता है। जब AQI 401 से 450 के बीच होता है, तो हवा गंभीर श्रेणी में आती है और ग्रैप का तीसरा स्टेज लागू होता है। अगर, AQI 450 से ऊपर चला जाए तो हवा बेहद गंभीर मानी जाती है और ग्रैप का चौथा स्टेज लागू होता है। प्रदूषण बढ़ने के साथ-साथ ग्रैप के नियम भी सख्त होते जाते हैं। मगर ग्रैप टू लागू होने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:57 am

मां ने नवजात का गला दबाकर मार डाला:पति पर शक करती थी, विवाद के बाद उस पर भी हमला किया; गिरफ्तार हुई

भिंड में मां ने 28 दिन के नवजात की गला दबाकर हत्या कर दी। पति ने रोका तो उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना मालनपुर के वार्ड क्रमांक 14 में शनिवार देर रात की है। आरोपी उषा बघेल (20) के पति जगन्नाथ सिंह बघेल (21) ने बताया कि पत्नी पिछले कुछ दिनों से उस पर शक करती थी और आए दिन विवाद करती थी। शनिवार को भी विवाद किया। गुस्से में आकर उषा ने बेटे की जान ले ली। जगन्नाथ सिंह बघेल उत्तर प्रदेश के ललितपुर के लाधवारी महुआ खेरा का रहने वाला है। भिंड में रहकर मजदूरी करता है। पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तारसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी महिला उषा बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी बोले- शंका के चलते हुई घटनाथाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया, पति-पत्नी के विवाद और शंका के चलते यह घटना हुई है। आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। महिला के पति ने बताया कि दोनों ने इसी साल कोर्ट मैरिज की थी। कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पत्नी का व्यवहार बदल गया और वह बात-बात पर शक करने लगी।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:56 am

नीमच में अज्ञात वाहन की टक्कर, राहगीर की मौत:मनासा क्षेत्र के लोडकिया-नलखेड़ा मार्ग पर जा रहा था; शिनाख्त में जुटी पुलिस

नीमच जिले के मनासा क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी। लोडकिया-नलखेड़ा मार्ग पर हादसा इतना भीषण था कि व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यक्ति सड़क के किनारे पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। कुछ ही देर में मनासा पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस के ईएमटी परमानंद पाटीदार और पायलट प्रमोद वसीटा ने मृतक को मनासा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त में जुटी पुलिस, चालक की तलाश जारी पुलिस के अनुसार, मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन का पता लगाया जा सके। ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा इंतजामों की मांग लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से लोडकिया-नलखेड़ा मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर अंधेरा और तेज रफ्तार वाहन इन हादसों की बड़ी वजह हैं।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:56 am

रूस के बंकरों से जयपुर के मनोज का आखिरी VIDEO:कहा था- 3 दिन में कॉल नहीं आए तो समझना जिंदा नहीं, अब 2 सप्ताह से संपर्क नहीं, सदमे में परिवार

जयपुर के मनोज सिंह शेखावत…15 अक्टूबर को रूस के एक बंकर से खुद का 51 सेकेंड का वीडियो पत्नी को भेजते हैं….चेहरा सहमा हुआ है आवाज में एक डर नजर आ रहा है... '....यहां हम 5 लोग थे। हमें रूस की ओर से युद्ध के लिए जबरन फ्रंट लाइन में भेजा जा रहा है। बोल रहे हैं पीछे हटे तो यहीं दफना देंगे। हम 5 थे, एक पिछली रात फ्रंट लाइन में युद्ध लड़ते मारा गया…दो दिन पहले केन्या से आए 15 लोग भी मारे जा चुके हैं। अगर मैं 3 दिन तक संपर्क नहीं कर सकूं तो समझ लेना जिंदा नहीं हूं… हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव हो रहा है। मैं मनोज...ये अनूप, जावेद और ये मो. अहमद। इस वीडियो को आए दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है। रूस की ओर से जबरन युद्ध में धकेले गए करणी विहार निवासी मनोज (26) का अबतक पता नहीं चल पाया है। घर की माली हालत सुधारने के लिए मनोज जून में एक दलाल के जरिए कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने गए थे। दलाल ने 5 लाख रुपए लेकर वहां युद्ध की खाई में धकेल दिया। परिवार में इकलौते कमाने वाले मनोज की खबर नहीं मिलने से परिवार सदमे में है। रह-रहकर अनहोनी का डर सता रहा है। टीबी के मरीज पिता अपने बेटे की खैर खबर के लए दौड़भाग कर रहे हैं। पत्नी उस आखिरी वीडियो को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पा रही हैं। भास्कर टीम ने उनके घर पहुंचकर उनकी पीड़ा जानी। 4 महीने पहले गए रूस, वहां दलालों के चंगुल में फंसे मनोज चार महीने पहले 4 जून को ही परिवार के सपने पूरे करने के लिए एक दलाल के जरिए रशिया पहुंचे थे। परिवार ने जैसे-तैसे 5 लाख रुपए की व्यवस्था की थी, जो आर्थिक स्थिति को देखते हुए काफी बड़ी रकम थी। पैसे उधार लिए, जिसका हर महीने ब्याज जाता है। मनोज ने वहां कंस्ट्रक्शन साइट पर काम शुरू कर दिया था। इस बीच वहां एक दूसरा दलाल जीतू मिला, उसने कहा कि रशिया की आर्मी को बंकर खोदने सहित अन्य कंस्ट्रक्शन के काम के लिए हेल्पर चाहिए। दलाल ने कहा कि रशियन आर्मी वेतन भी 80-90 हजार रुपए महीने तक देती है। इसके लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होगा। मनोज दसवीं फेल है, कांट्रैक्ट की भाषा भी रशियन थी। उसे नहीं पता था कि वह कॉन्ट्रैक्ट में अपने नाम की जगह अपनी जिंदगी की सांसें लिख रहा है। दैनिक भास्कर टीम उसके घर पहुंची, तो सबके चेहरों पर मायूसी छाई हुई थी। रिश्तेदार ढांढस बंधाने आए थे, बीच-बीच में सुबकियों की आवाजें आ रही थीं। हम यहां मनोज की पत्नी 22 साल की दिव्या से मिले। 17 दिन से पति की न आवाज सुनी न वीडियो कॉल पर चेहरा देखा बार-बार मोबाइल की ओर हाथ जा रहा था कि कोई मैसेज आ गया हो तो... 3 दिन के अंदर यदि में संपर्क नहीं कर पाऊं तो समझ लेना मैं नहीं रहा मनोज की पत्नी दिव्या बताती हैं- जब बंकर का वीडियो आया, तो हम तो सुध-बुध ही खो बैठे थे। ये हमारे साथ क्या हो रहा है, वे कैसे रह रहे होंगे। आर्मी में जाने जैसी तो कोई बात ही नहीं हुई थी। उन्होंने पहले बंकर से वीडियो भेजा, फिर एक ऑडियो मैसेज ने हमें हिला कर रख दिया। उन्होंने ऑडियो में कहा कि हमें जबरन युद्ध में सबसे आगे भेजा जा रहा है। यदि मैं 3 दिन के अंदर संपर्क नहीं कर सकूं, तो समझ लेना की मैं दुनिया में नहीं रहा। कंपनियों ने काम करवाया, पैसा नहीं दिया, इसलिए बंकर बनाने का काम पकड़ा दिव्या बताती हैं- वो (मनोज) जबसे रूस गए, तब से तनाव में थे। कंपनियों ने काम करवाए, लेकिन वेतन नहीं दिया। इसलिए उनको ये कॉन्ट्रैक्ट करना पड़ा। वे फोन पर बार-बार कहते कि मैं यहां बहुत बुरा फंस गया हूं। जब रशियन आर्मी में फंसे तो बार-बार फोन करके कहते कि मुझे कैसे भी करके बचा लो। टीवी पर देखते हैं कि रशिया-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन अटैक मिसाइल अटैक हो रहे हैं। जिस इंसान ने ये सब देखा ही नहीं है, वह कैसे वहां रह रहा होगा। मेरे दिमाग में तो हर तरह के विचार आ रहे हैं। वे उस ठंड में कैसे जंग लड़ रहे होंगे। पत्नी बोलीं- बार-बार मैसेज कर रही हूं, रिप्लाई नहीं आता दिव्या बताती हैं- हमारी शादी 17 जुलाई, 2022 को हुई थी। शादी के बाद हम गोवा भी घूमने गए थे। शादी की पिछली सालगिरह के दिन वे रशिया पहुंच चुके थे। उस दिन बहुत अच्छे से बात हुई थी, तब वे वहां पहुंचकर खुश थे। मेरे उठने से पहले रोज उनका फोन आ जाता, उससे मेरी नींद टूटती थी। दिव्या ने रुआंसी आवाज में कहती हैं- इस बार की दिवाली तो बिल्कुल काली रही। पूरा दिन उनके एक कॉल या एक मैसेज के इंतजार में ही निकाल दिया। 15 अक्टूबर के बाद उनसे बात नहीं हो पाई है। कभी तो दिन में 15-15 बार फोन पर बात हो जाती। वीडियो कॉल पर चेहरा देख लेते थे। पता नहीं वे कहां हैं...मैं बार-बार मैसेज भेज रही हूं, उनका एक भी रिप्लाई नहीं आ रहा है। जाते समय उन्होंने (मनोज) बताया था कि- एजेंट ने कहा है कि वहां अच्छा खाना और रहने को मिलेगा। दो-तीन महीने बाद वे मुझे भी वहां बुला लेंगे। सोचा था साथ रहेंगे। जिंदगी अच्छी हो जाएगी। गरीबी के हालात नहीं रहेगी। लेकिन उनके बिना अब लग रहा है कि हमारा तो पूरा परिवार ही बिखर जाएगा। मां से कहा - बेटे को देख हम सब रोने लगते, पिता बोले - घर श्मशान सा हो गया जब मां संजू कंवर से हमने मनोज का जिक्र किया, तो उनके मुंह से तो शब्द नहीं निकल रहे थे, बस आंखों से आंसू बहे जा रहे थे। लड़खड़ाती आवाज में कहती हैं- बेटा रोते-रोते वीडियो कॉल करता था तो हम यहां रोने लगते थे…अब हमारी उम्मीद टूटती जा रही है, कोई मेरे बेटे को ले आओ। बेटा दिन में बार-बार फोन पर बात करता था, लेकिन अब 17-18 दिन से तो.....(मां जोर-जोर से सुबकने लगी, उनसे कुछ भी बोला नहीं गया।) मनोज के पिता विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि बेटा कहता था कि बाहर जाऊंगा तो कुछ कमा लूंगा, लोन भी चुकता हो जाएगा। हमारे यहां तो वो अकेला ही कमाने वाला था। पहले वो दिल्ली में कैब चलाता था। वहां उसे शंकर नाम का दलाल मिला था..फिर एक दलाल और मिला। दोनों ने बताया कि 5 लाख रुपए लगेंगे। एक गरीब परिवार ने जैसे-तैसे कर्ज लेकर पैसे जुटाए थे। हमने इंतजाम किया और वह डेढ़ महीने के वीजा पर मनोज रशिया चला गया। पहले उसने वहां कंस्ट्रक्शन लाइन में काम किया, लेकिन वहां मिले दलाल जीतू ने लालच दिया कि रशिया यूक्रेन में अब युद्ध की स्थितियां नहीं हैं। वहां बंकर खोदने का काम करना है। आर्मी से आपको वेतन भी मिल जाएगा। उसने वहां रशियन आर्मी का एग्रीमेंट साइन करवा लिया। वो एग्रीमेंट रशियन भाषा में था। उसने साइन करने के बाद हमें बताया कि- पापा बंकर खुदवाने का काम मिला है। तीसरे दिन बेटे को बोला गया कि रशियन आर्मी की वर्दी पहननी है, यह युद्ध क्षेत्र है। बेटे ने मना किया तो जबरन वर्दी पहना दी गई। उसे 10-15 दिन की ट्रेनिंग दी गई। एक बंदूक देकर कहा- लड़ो। युद्ध में सबसे आगे भेज दिया गया। बोले कि यहां लड़ो या मरो। मेरे पास बेटे का फोन आया, मैंने कहा कि मना कर दे। बेटे ने कहा कि धमका रहे हैं…मारपीट भी कर रहे हैं कि 20 साल जेल में डाल देंगे। मैंने बेटे से कहा कि जेल के लिए हां कर दे...कम से कम जिंदा तो रहेगा। हमारी तो ये सब सुनकर हालत खराब हो गई। हमने भारत सरकार, राजस्थान सरकार, राज्य के मंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों तक के दरवाजे खटखटा लिए। एंबेसी तक मेल करवा दिए, लेकिन हमें कहीं से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया। अब एक-एक पल भारी पड़ रहा है। बहन से रोते हुए कहा कि मेरी बहन है तो पत्नी का ध्यान रखना मनोज की बहन मोनिका ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से मेरा भाई मनोज सहमा-सहमा सा मुझसे बात करता था। मुझसे कहता कि मेरी सिचुएशन अब पहले जैसी नहीं है...बहुत खराब है। जीतू एजेंट ने मुझे फंसा दिया। 15 अक्टूबर को फोन पर मुझे रोते हुए उसने कहा था- मेरी बहन है, तो मेरी पत्नी का ध्यान रखना। उसका सपोर्ट करना। मैंने कहा कि तू ऐसे क्यों बोल रहा है, तो उसने कहा कि यदि 3 दिन में मेरी कोई खबर आ गई, तो समझ लेना भाई है, वरना समझना कि अब नहीं रहा। मैंने कहा कि तू लौट आ। तो वह बोलता कि लौटना मेरे हाथ में नहीं है। बेबस परिवार बोला- एजेंटों के जाल में नहीं फंसे पूरे परिवार ने कहा कि कोई भी बाहर कमाने जाए तो सावधानी बरते, किसी के फंसाने से नहीं फंसे। बहुत धोखाधड़ी है, एजेंटों के जाल में नहीं फंसे। लालच में न आएं एजेंटों के चक्करों में नहीं पड़े। कोई भी आपका सगा नहीं होता। हेल्प भी नहीं मिल पाती।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:56 am

बुरहानपुर पुलिस का मुस्कान अभियान शुरू:स्कूलों में बालिकाओं को 'गुड टच-बैड टच' की जानकारी दी गई

बुरहानपुर पुलिस ने महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर ‘मुस्कान विशेष अभियान’ शुरू किया है।यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा।इसके तहत जिले के विभिन्न स्कूलों में बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह अभियान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश और डीएसपी (महिला सुरक्षा शाखा) प्रीतम सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।इसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, अधिकारों और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना है। स्कूलों में आयोजित हो रहे जागरूकता कार्यक्रम अभियान के तहत डीएसपी प्रीतम सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने वैदिक विद्यापीठ स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया।वहीं महिला थाना प्रभारी हरि सिंह रावत और उनकी टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निंबोला में जागरूकता कार्यक्रम किया। इन कार्यक्रमों में छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों, ‘गुड टच-बैड टच’, बाल अधिकार, सुरक्षा उपाय और साइबर क्राइम से बचाव के बारे में बताया गया।साथ ही, उन्हें आपात स्थिति में मदद के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। पुलिस टीम ने छात्रों से सीधा संवाद किया पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से सीधा संवाद करके उनकी शंकाओं का समाधान किया।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। अभियान जारी रहेगा पूरे महीने महिला सुरक्षा शाखा का यह अभियान बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिएपूरे नवंबर महीने तक लगातार जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:55 am

जौनपुर में बुजुर्ग की सोते समय गोली मारकर हत्या:पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, एसपी ने बनाईं चार टीमें

जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में एक 70 वर्षीय वृद्ध की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, और घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने चार टीमों का गठन किया है। जानकारी के अनुसार, कड़ैला गांव निवासी मखन्चू वनबासी (70) अपनी पत्नी के साथ खेत में बनी पाही पर सो रहे थे। रात करीब 11:30 बजे कुछ अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और सोते समय ही मखन्चू को गोली मार दी, जिसके बाद वे फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर मृतक की पत्नी जाग गई, हालांकि वह किसी को देख नहीं पाई। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मखन्चू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मॉर्चरी हाउस में रखवा दिया है। घटनास्थल पर सीओ और थानाध्यक्ष भी पहुंचे। जांच के दौरान मौके से दो कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इसके खुलासे के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है। फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:55 am

काशी विश्वनाथ धाम में मनाई गई हरि प्रबोधिनी एकादशी,VIDEO:बाबा विश्वनाथ को किया गया दीपदान और गन्ने से श्रृंगार

वाराणसी में भगवान विष्णु के जागरण पर्व हरि प्रबोधिनी एकादशी (देवोत्थान एकादशी) का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। इस शुभ अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना, दीपदान और वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। सप्तऋषि आरती के दौरान भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार इस दिन विशेष रूप से गन्ने के पेड़, पुष्पों और सुगंधित वस्त्रों से किया गया। गन्ने से बने तोरण द्वार और श्रृंगार सामग्री से सजे गर्भगृह ने भक्तों का मन मोह लिया। इस अवसर पर 21 ब्राह्मणों ने सामूहिक रूप से विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ किया, जिससे पूरा परिसर वैदिक ध्वनियों से गूंज उठा। फोटो पर क्लिक कर देखिए आरती का वीडियो...

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:53 am

लखनऊ में प्रभारी मंत्री करेंगे नगर निगम की समीक्षा:मेयर-नगर आयुक्त विवाद के बीच अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, सबकुछ चकाचक करने में जुटे अधिकारी

लखनऊ में मेयर और नगर आयुक्त के बीच कई चीजों को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना नगर निगम की समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें स्वच्छता,सड़क,नाली,स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक और अतिक्रमण के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान शहर में इन मुद्दों से जुड़ी समस्याओं पर नगर निगम ने क्या काम किए। क्या किया जा सकता है। इसको लेकर भी बात की जाएगी। प्रभारी मंत्री की तरफ से इसको लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है। मेयर सुषमा खर्कवाल को जारी पत्र में कहा गया कि 6 नवंबर को उनकी तरफ से शाम चार बजे नगर निगम की समीक्षा बैठक की जानी है। अधिकारी फाइलों को चकाचक करने में जुटे प्रभारी मंत्री के समीक्षा बैठक करने के जानकारी के बाद नगर निगम के अधिकारी अपनी फाइलों को चकाचक करने में जुट गए हैं। खास तौर पर जो मुद्दे 24 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को कार्यकारिणी बैठक में उठाए गए थे। इस दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार अपने अधिकारियों के साथ में फील्ड विजिट भी कर रहे। वह उन जगहों पर भी गए जहां प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना निरीक्षण कर चुके हैं। इसके साथ ही अपर नगर आयुक्त, चीफ इंजीनियर, जोनल और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सहित चीफ फाइनेंस ऑफिसर व अन्य भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। ताकि 6 नवंबर को होने वाली बैठक में फटकार से बच सकें। अधिकारियों में सुगबुगाहट मेयर दिखा रहीं ताकत नगर निगम के अधिकारियों का मानना है कि मेयर सुषमा खर्कवाल पिछले दिनों हुए विवाद के बाद अब राजनीतिक रूप से अपनी ताकत नगर निगम के अधिकारियों को बैठक में दिखाएंगी। इस दौरान अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों को फटकार लगने के साथ में कार्रवाई भी हो सकती है। ऐसे में अधिकारी बैठक से पहले तैयारी में जुट गए हैं। अधिकतर अधिकारियों का मानना है कि मेयर और प्रभारी मंत्री के बीच में अच्छे रिश्ते हैं। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर गाज भी गिर सकती है। मेयर सुषमा खर्कवाल से प्रभारी मंत्री की बैठक कराने का प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा ऐसा नहीं है। वह खुद लखनऊ के विकास को लेकर और जनता की सुविधाओं को लेकर किए जा रहे कामों की समीक्षा करेंगे। इन एजेंडों पर होगी बैठक मंत्री के एजेंडे में स्वच्छता सबसे बड़ा मुद्दा प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना शहर में सफाई व्यवस्था का अक्सर निरीक्षण करते हैं, लेकिन इसका बहुत असर नहीं है। ऐसे में मंत्री ने 18 अक्टूबर को भी निरीक्षण किया। वह जहां गए वहीं गंदगी मिली। उन्होंने कार्यदाई संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया था। साथ ही नगर आयुक्त से कहा था कि कार्रवाई के बाद इसकी एक कॉपी मुझे भी भेज दी जाए। मौके पर मौजूद मेयर कहां गए कर्मचारी, LSA वाले? अभी यहीं पर तो थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि था लखनऊ की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में हर क्षेत्र का निरीक्षण होगा और जिम्मेदार पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड (रामकी) की लापरवाही पर मंत्री ने अफसरों से सवाल किए थे। सड़क पर गड्ढे नहीं भरे कई जगहों पर खराब लखनऊ में बारिश के चलते सड़क खराब हुई तो नगर निगम की तरफ से 10 करोड़ रुपए से शहर की सड़के बनाने की मंजूरी दी गई, लेकिन अधिकतर जगहों पर सड़क नहीं बनी। ऐसे में अब 23 करोड़ रुपए अतिरिक्त बजट की मांग की जा रही। सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से लगातार गड्ढा मुक्त सड़क करने का निर्देश भी दिया गया, लेकिन लखनऊ में यह मुमकिन नहीं हो पा रहा। ऐसे में प्रभारी मंत्री की नाराजगी अधिकारियों को झेलनी पड़ सकती है। स्ट्रीट लाइट और नाली की समस्या शहर में स्ट्रीट लाइट कई जगहों पर नहीं जल रही। ऐसे में इन जगहों पर तत्काल स्ट्रीट लाइट लगाने के इंतजाम के बारे में बैठक में पूछा जाएगा। ईएसएल कंपनी का टेंडर खत्म होने के बाद खराब हुए हालत और उनके बाद किए गए काम पर भी प्रश्न पूछा जाएगा। इसके साथ ही नई नालियों का निर्माण उनकी साफ सफाई से जुड़ी चीजें भी रहेंगी। ट्रैफिक और अतिक्रमण नगर निगम के अधिकारी अपने मुख्यालय के बगल में ही अतिक्रमण नहीं हटा पाए हैं। सड़क तक गाड़ियां लगती है, सड़क पर और गलियों में ही रिपेयरिंग होती है। आए दिन वाहनों की आवाजाही में समस्या होती है। पुराने लखनऊ से गोमतीनगर सहित शहर के सभी इलाकों में अवैध अतिक्रमण सड़क पर बना हुआ है। इससे जाम की स्थिति बनती है। कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति नगर निगम की टीम करती है। इसपर कोई दीर्घकालिक इंतजाम नहीं रहा। मेयर बोलीं पार्षद क्षेत्र में नहीं जा पा रहे मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर में स्ट्रीट लाइट की हालत बदतर हालत में पहुंच गई है। इसके कारण कई पार्षद अपने क्षेत्र में भी नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी अधिकतर मृतक आश्रितों को भी नौकरी नहीं दे पाए। उनका कहना है कि आम जनता का काम होना चाहिए। बजट कार्यकारिणी पर उन्होंने कहा कि इसका समय नगर निगम प्रशासन देगा। वह नहीं।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:52 am

हाटा में 25 हजार का इनामी तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार:गोली लगने से घायल हुआ बदमाश, अवैध असलहा और कारतूस बरामद

कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और 25 हजार के इनामी पशु तस्कर राकेश कुशवाहा के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से तस्कर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना अहिरौली-बोदरवार मार्ग पर हुई, जहां पुलिस पशु तस्करों की सूचना पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से पुलिया के पास पहुंचा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में कुशीनगर स्वाट टीम, अहिरौली और कप्तानगंज थाना पुलिस ने भी फायरिंग की। कुछ ही मिनटों में मुठभेड़ समाप्त हो गई और हमलावर गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे सावधानीपूर्वक गिरफ्तार किया। घायल व्यक्ति की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर राकेश कुशवाहा के रूप में हुई, जो तरया सुजान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीराम तरीया गांव का निवासी है। कसया के सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि घायल तस्कर के पास से एक अवैध असलहा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। राकेश कुशवाहा पर गोरखपुर और कुशीनगर जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था। घायल तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:52 am

राज्य में 3.51 लाख हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश:कांकेर के 6801 हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबी मिली

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यभर के 3.51 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास की चाबी दी। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कांकेर जिले के 6801 हितग्राही भी शामिल हैं। जनपद पंचायत चारामा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैसाकर्रा में 1 नवंबर को सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सहदेव, हिरामन, दुलारी और बिरन के नवनिर्मित घरों में पारंपरिक रीति-रिवाज़ के अनुसार पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश कराया गया एवं फीता काटकर खुशियों की चाबियां सौंपीं गई। इस अवसर पर कलेक्टर क्षीरसागर ने हितग्राहियों को गृह प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीणों के “पक्का घर का सपना” साकार हो रहा हैं। शासन की यह योजना प्रत्येक पात्र परिवार को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही है। सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत कराया जिस पर उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी नें बताया की चारामा विकासखंड अंतर्गत साल 2024-25 में 123 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 80 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं तथा शेष आवास प्रगतिरत हैं। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच रविलाल नायक, उपसरपंच महेन्द्र नायक जनपद सदस्य नीलू बेगम, तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले, जनपद पंचायत चारामा के सीईओ गोपाल सिंह कंवर, एसडीओ (आरईएस) खिलेश कुमार साह, पंचगण, ग्राम पटेल सहित बड़ी सख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:50 am

राम राम कहते 20 लाख भक्तों ने की पंचकोसी परिक्रमा:परिक्रमा के बाद सरयू पूजन कर मंदिरों में दर्शन-पूजन और अभिषेक का तांता

राम-राम कहते 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने देवोत्थानी एकादशी पर अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा की। शनिवार को भोर आरंभ हुई परिक्रमा रविवार को सुबह पूरी हो गई है।परिक्रमा के बाद भक्त सरयू स्नान कर नदी के पवित्र जल से नागेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक कर रहे हैं। भक्तों का समूह एकादशी पर सरयू पुरोहितों को दान-पुण्य के साथ ही गोवंश का परपंरा गत दान कर रहा है। परिक्रमा पूरी होने के बावजूद आला अधिकारी पूरे मेला क्षेत्र में नजर रखे हुए हैं।ड्रोन और सीसीटीची सहित अन्य साधनों से भीड़ पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। डीएम और एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग व्यवस्था का परखने के लिए खुद परिक्रमा की। हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का दबाव देखा जा रहा है।लाखों भक्तों की भीड़ के बाद मेला क्षेत्र की सफाई नगर निगम के लिए चुनौती बनी हुई है। अब हम 10 तस्वीरों के जरिए आपको अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा को दिखाते हैं.....

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:48 am

पूर्व हॉकी कप्तान रानी रामपाल की शादी आज:कुरुक्षेत्र में CA पंकज के साथ लेंगी फेरे, सीएम सैनी समेत कई हस्तियां के पहुंचने की उम्मीद

भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान और पद्मश्री रानी रामपाल आज (रविवार से) जीवन के नए पड़ाव पर कदम रखने जा रही हैं। शाहाबाद के मॉडल टाउन की रहने वाली रानी आज कुरुक्षेत्र के पीपली स्थित पाल प्लाजा पैलेस में सीए पंकज के साथ सात फेरों के बंधन में बंधेंगी। यह अरेंज मैरिज हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न होगी, जिसमें खिलाड़ी, राजनेता और बॉलीवुड हस्तियां शामिल होने की उम्मीद है। रानी के घर में पिछले कई दिनों से शादी की रस्में निभाई जा रही हैं। पिछले हफ्ते रानी और पंकज की रिंग सेरेमनी हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी लोग शामिल थे। रानी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कीं, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दो महीने पहले गुपचुप इंगेजमेंट लगभग दो महीने पहले कुरुक्षेत्र में दोनों की इंगेजमेंट हुई थी। यह समारोह पूरी तरह गोपनीय था, जिसमें सिर्फ दोनों परिवार और कोच बलदेव सिंह शामिल हुए। एक फोटो में रानी, पंकज और कोच की मुस्कराते हुए की फोटो वायरल हुई थी। सीएम से पीएम तक को न्योता रानी ने खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को उनके घर जाकर शादी का कार्ड दिया। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल बेदी भी साथ थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खड़से समेत कई दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है। कई मेहमान आज कुरुक्षेत्र पहुंच रहे हैं। पिता की बीमारी के बीच खुशी का माहौल परिवार के लिए यह दिन खुशी का है, लेकिन रानी के पिता रामपाल कैंसर से जूझ रहे हैं। इस वजह से माहौल में भावुकता भी है। आज होने वाली इस शादी को लेकर खेल जगत और फैंस में उत्साह है। रानी, जिन्होंने 2010 में सबसे कम उम्र में विश्व कप खेला और भारतीय हॉकी को नई पहचान दी, अब नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। जानिए, तांगा चालक की बिटिया की सफलता का सफर... पिता की मेहनत से हॉकी की शुरुआत रानी रामपाल के संघर्ष की कहानी उनके पिता रामपाल की मेहनत के साथ शुरू हुई थी। रानी के पिता रामपाल तांगा चलाया करते थे और अक्सर महिला हॉकी खिलाड़ियों को आते-जाते देखते थे। बस यहीं से पिता के दिल में बेटी को खिलाड़ी बनाने की चाह जाग उठी। उन्होंने अपनी 6 वर्षीय बेटी को हॉकी मैदान में कोच बलदेव सिंह के पास छोड़ दिया। बस यहां से उनके हॉकी करियर की शुरुआत हुई। 14 की उम्र की में इंटरनेशनल डेब्यू रानी रामपाल 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने वालीं सबसे छोटी उम्र की खिलाड़ी हैं। जब वह 15 साल की थीं, 2010 में वह विश्व महिला कप की सबसे छोटी खिलाड़ी थीं। उन्होंने क्वाड्रिलियन टूर्नामेंट में 7 गोल दागकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक गोल दागा था, जिसकी बदौलत भारत ने हॉकी जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। टोक्यो में चौथे स्थान पर रही टीम रानी रामपाल की अगुआई में भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो 2020 ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रही थी। ओलिंपिक में टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। रानी रामपाल को अर्जुन व भीम अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। फिलहाल रानी रामपाल गर्वमेंट हॉकी नर्सरी पटियाला में खिलाड़ियों को कोचिंग देती हैं। नहीं हो पाई फिर टीम में वापसी टोक्यो ओलिंपिक के बाद से रानी टीम से बाहर चल रही हैं। टोक्यो ओलिंपिक के बाद तत्कालीन कोच श्योर्ड मरीन्ये अपने पद से हट गए थे और उनकी जगह यानेक शॉप मैन ने जिम्मेदारी संभाली थी। ऐसा माना जाता है कि यानेक और रानी के बीच रिश्तों सही नहीं थे। उस दौरान रानी रामपाल चोट से भी जूझ रही थीं। इसी वजह से साल 2022 में गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में 6 मुकाबलों में 18 गोल करने के बावजूद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:48 am

रैकी कर एशो-आराम के लिए चुराते जेवरात-कैश रुपए, 7 गिरफ्तार:5 वारदातों का खुलासा, सोने-चांदी के आभूषण, 6 मोटरसाइकिल की बरामद, चोरों से पूछताछ जारी

बालोतरा शहर सहित जसोल व गिड़ा थाना क्षेत्र में रहवासीय मकानों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और वाहन चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। तीनों थानों में गठित पुलिस टीमों ने आरोपियों की धरपकड़ कर पूछताछ की तो आधा दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया। मामले में सात शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर जेवरात व नकदी बरामद करने के साथ 6 वाहन जब्त किए गए। आरोपी गिरोह के रूप में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों रैकी कर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे थे। एसपी रमेश ने बताया कि ऑपरेशन अश्ववेग के तहत बालोतरा, जसोल व गिड़ा थाना क्षेत्र में घटित 5 चोरी की वारदातों में आरोपियों की धरपकड़ को लेकर तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों ने कुल 7 आरोपी दिनेश, अशोक, दीपक, पठान, गणेश, अनिल और लाखाराम को गिरफ्तार किया। वहीं 6 चुराई बाइक को बरामद कर लिया। सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर बेचें थानाधिकारी चेलसिंह ने बताया - बालोतरा शहर निवासी सफी मोहम्मद के घर से 28 अगस्त को चोर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। इस पर मामले में आरोपी अशोक पुत्र रमेश कुमार निवासी रामसरिया, बायतु भोपजी, दिनेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी हेमसागर कॉलोनी, बालोतरा, दीपक पुत्र भंवरलाल निवासी रातानाडा खेड़ व पठानखां पुत्र शेरू खां निवासी वार्ड नंबर 01, बालोतरा को गिरफ्तार किया। चोरी के गहने बाड़मेर के शास्त्री नगर निवासी गणेश कुमार पुत्र चंपालाल सोनी को बेचना बताया। जेवरात खरीददार भी गिरफ्तार इस पर आरोपी गणेश को पूछताछ करने पर उसने जेवरात गला कर अनिल मराठा को बेचना स्वीकार किया। इस पर अनिल औताड़े पुत्र बालकिशन मराठा निवासी शास्त्रीनगर, बाड़मेर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेवरात बरामद किए। इसी तरह शहर निवासी रसूल खां की कार आरोपी पठान खां ने साथी अशोक, दीपक व लाखाराम पुत्र खेताराम निवासी चौरालिया शहर के साथ मिलकर चोरी की। चोरी किए गए माल का किया बंटवारा 4 सितंबर की रात को गिड़ा निवासी चैनाराम के मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए थे। इसमें आरोपी लाखाराम ने साथी अशोक कुमार व दिनेश के साथ मिलकर वारदात कर माल का बंटवारा करना स्वीकार किया। आरोपियों ने 13 सितंबर की देर रात को बाइक के गोदाम से 4 बाइकें भी चोरी की थी। आरोपी अशोक आला दर्जे का नकबजन है, जो पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है। जेल से छूटते ही वापस चोरी के लिए साथियों के साथ सक्रिय हो जाता था। लाखाराम पेशेवर नकबजन व वाहन चोर है। आरोपी ने गिरोह के सदस्य अशोक व दिनेश को बालोतरा से बुलाकर अपने पड़ोसी के मकान में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अशोक के खिलाफ पूर्व में बालोतरा व गिड़ा थाना में 8 प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। वहीं लाखाराम के खिलाफ पूर्व में बालोतरा, जसोल व गिड़ा थाने में 7 प्रकरण दर्ज है। आरोपी पठान खां शातिर नकबजन है, इसने अपने चाचा सफी मोहम्मद के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं इससे पहले सगे चाचा रसूल खां की कार को साथियों के साथ मिलकर चोरी कर चुका है। आरोपी दीपक अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए गैंग से जुड़ा था। अन्य आरोपी दिनेश पालीवाल भी सक्रिय सदस्य है, जो चोरी के लिए वाहन उपलब्ध करवाता था। आरोपी पठान खां के खिलाफ पूर्व मेंं बालोतरा थाना में दो प्रकरण तो दीपक के खिलाफ बालोतरा व गिड़ा थाना में तीन प्रकरण दर्ज है। वहीं दिनेश के खिलाफ बालोतरा, गिड़ा व जसोल में तीन प्रकरण दर्ज है। इस टीम ने की कार्रवाई बालोतरा थाना के एएसआई हनुमानराम प्रजापत, पुरखाराम, हैड कांस्टेबल गणेशाराम, मोटाराम, कांस्टेबल सुखदेव, देवाराम, जेताराम, घनश्याम, जसोल थाना के एएसआई रूपसिंह, हैड कांस्टेबल जैसाराम, कांस्टेबल मांगीलाल, आदेश, महावीरसिंह, प्रकाश व गिड़ा थाना के एएसआई हरफूलसिंह, कांस्टेबल बाबूलाल, देबूसिंह व भंवरसिंह शामिल रहे। वारदातों के खुलासे में अहम भूमिका एसपी ऑफिस में कार्यरत कांस्टेबल मिश्रे खां की रही।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:47 am

अमित बघेल ने सिंधियों को पाकिस्तानी कहा, मुंबई में FIR:ठाणे पुलिस ने दर्ज किया मामला; छत्तीसगढ़ में गिरफ्तारी की मांग

छत्तीसगढ़ कांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ मुंबई के ठाणे में FIR दर्ज हुई है। अमित बघेल ने भगवान झूलेलाल, महाराजा अग्रसेन और दीनदयाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका सिंधी समाज और अग्रवाल समाज ने विरोध किया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलों में उनके खिलाफ FIR हुई है। अब महाराष्ट्र के उल्हासनगर के रहने वाले कैलाश महेश सुखरामानी ने भी अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है भगवान झूलेलाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से उनके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है और पूरे समाज को कष्ट पहुंचाया है। ठाणे पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही है। अब जानिए क्या है पूरा विवाद 26 अक्टूबर को एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने रायपुर के VIP चौक पर लगे छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को तोड़ दिया। जिसके बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने इसका विरोध किया। अगले दिन जब विरोध प्रदर्शन चल रहा था तब छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती है। इनकी मूर्ति पर पेशाब क्यों नहीं करते हैं। कौन है अग्रसेन महराज। चोर है या झूठा है। पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं। मछली वाले भगवान के बारे में। उन्होंने हमारी छत्तीसगढ़ी महतारी के गर्दन को काटकर अपमान किया है। इस आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदेशभर में अग्रवाल समाज और सिंधी समाज भड़क उठा। रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए FIR दर्ज करने की मांग की। इसके बाद कई जिलों में बघेल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। इस टिप्पणी के बाद भड़का अग्रवाल-सिंधी समाज अमित बघेल के इस टिप्पणी के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में अग्रवाल और सिंधी समाज भड़क उठा। समाज के सदस्यों ने माफी की मांग की। 2 दिनों तक यह क्रम चलता रहा। रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर में ज्ञापन सौंपकर FIR की मांग की गई जिसके बाद अमित बघेल के खिलाफ यहां कई थानों में मामला दर्ज हुआ। अमित बघेल बोले- माफी नहीं मांगुगा FIR दर्ज होने के बाद अमित बघेल का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने साफ कहा कि अपने बयानों के लिए माफी नहीं मांगेगे। इस पूरे विवाद पर दैनिक भास्कर डिजिटल ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जैसा करोगे वैसा वापस पाओगे। माफी मांगने के सवाल पर बघेल ने कहा कि FIR से पहले चर्चा क्यों नहीं की? दो चिन्हारी नहीं चलेगी, छत्तीसगढ़िया रंग में रंगना होगा। अमित बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति की हालत देखकर हम आक्रोश से भर गए थे। लेकिन यह समझना जरूरी है कि इसका अपमान सीधे हमारे छत्तीसगढ़ के पुरखों का अपमान है। बाहर के लोग जब अपने पुरखों की मूर्ति यहां लगाते हैं, तो उनके साथ कभी अपमानजनक हरकत नहीं होती है। यह घटना शंका और षड्यंत्र के घेरे में आती है। सीधे-साधे और शांत छत्तीसगढ़ को क्यों अशांत करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि रायपुर, सरगुजा, राजनांदगांव, जगदलपुर समेत कई जिलों के थाने में अमित बघेल के खिलाफ FIR हुई है। वहीं, धमतरी में उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:45 am

मोहाली में पड़ोसी ने महिला को भेजी अश्लील वीडियो:फोन कॉल कर पहले की गंदी बातें, पुलिस को सौंपी पेनड्राइव, बोली- छेड़छाड़ का डर

पंजाब में मोहाली के खरड़ थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पड़ोसी के खिलाफ अश्लील वीडियो और फोटो भेजने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस को बताया कि, 20 अगस्त 2025 की रात करीब 11:25 बजे उसके पड़ोसी मनप्रीत सिंह ने उसे फोन कर अश्लील बातें की। इसके बाद रात 12:15 बजे उसने अपने मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो भेजे। जिसमें आरोपी अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए अश्लील बातें करता हुआ दिखाई दे रहा है। महिला के अनुसार, वह इस घटना से मानसिक रूप से परेशान है और उसे आरोपी से शारीरिक छेड़छाड़ का डर है। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को घटना के सबूत के तौर पर एक पेनड्राइव सौंपी है, जिसमें संबंधित अश्लील वीडियो मौजूद हैं। महिला ने आरोप लगाया कि वह 2015 से अपने पति और बेटी के साथ गांव में रह रही है और पिछले दो-तीन महीने से मनप्रीत सिंह उसे परेशान कर रहा था। उसने बताया कि 20 अगस्त की रात आरोपी उसके घर के गेट तक भी आ गया था। आरोपी बोला- नशे में था, अपनी पत्नी को भेजना चाहता था वीडियो वहीं, आरोपी मनप्रीत सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उस दिन उसने शराब पी रखी थी। उसने दावा किया कि वह वीडियो अपनी पत्नी को भेजना चाहता था, लेकिन नशे की हालत में गलती से पड़ोसी महिला को भेज बैठा। उसका कोई गलत इरादा नहीं था। पुलिस ने जांच के दौरान पेनड्राइव में मौजूद वीडियो की पड़ताल की और पाया कि वह वास्तव में अश्लील है तथा वीडियो में आरोपी मनप्रीत सिंह ही दिखाई दे रहा है। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में शिकायतकर्ता के आरोपों को सत्य पाया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ धारा 79 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत मामला दर्ज करने की सिफारिश की। इस रिपोर्ट के आधार पर मोहाली के एसएसपी ने एसएचओ सदर खरड़ को तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:44 am

पुलिसकर्मियों, डायल-112 पायलटों को मिला सीपीआर प्रशिक्षण:आपातकालीन स्थितियों में जान बचाने के तरीके सिखाए

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर बुरहानपुर में शनिवार को रेणुका पुलिस लाइन में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण हुआ।यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में हुआ।इसमें डॉक्टरों की टीम ने डायल-112 वाहन के पायलटों और पुलिसकर्मियों को सीपीआर देने का तरीका सिखाया। सीपीआर एक जरूरी पहली मदद (प्राथमिक उपचार) की प्रक्रिया है।अगर किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाए, तो सीपीआर देकर उसकी जान बचाई जा सकती है।कई बार पुलिसकर्मियों ने मौके पर सीपीआर देकर लोगों की जान बचाई है। पुलिसकर्मियों को यह प्रशिक्षण जरूरी डायल-112 की टीम और पुलिसकर्मी अक्सर घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचते हैं।ऐसे में अगर वे सीपीआर देना जानते हों, तो घायल या बेहोश व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। पुलिस मुख्यालय ने आदेश दिया है कि प्रदेश के हर जिले में डायल-112 की टीम और पुलिसकर्मियों को सीपीआर सिखाया जाए।इसी के तहत बुरहानपुर में यह प्रशिक्षण हुआ। डॉक्टरों ने दी जानकारी और दिखाया तरीका प्रशिक्षण के दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टर महेंद्र पडवाल, शुभम ओसवाल और राम शास्त्री ने बताया कि सीपीआर बहुत जरूरी प्रक्रिया है।इससे किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुकने पर तुरंत मदद मिलती है। कैसे किया जाता है सीपीआर सीपीआर कोई दवा नहीं है, बल्कि यह एक शारीरिक प्रक्रिया है।इसमें व्यक्ति की छाती को दबाया जाता है, ताकि खून का संचार दोबारा शुरू हो जाए और दिल फिर से धड़कने लगे। कार्यक्रम में डॉक्टरों ने इसका डेमो (प्रदर्शन) भी किया।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:43 am

संघ शताब्दी वर्ष में आरएसएस के हुए 62,555 कार्यक्रम:25 लाख से ज्यादा स्वयंसेवकों की सहभागिता; सरकार्यवाह बोले- मणिपुर की परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण

जबलपुर में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक का अंतिम दिन रहा। इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत लगातार तीनों दिन शामिल हुए। शहर के विजय नगर स्थित आरएसएस कार्यालय में हुई इस बैठक में विजयादशमी के अवसर पर देशभर में आयोजित कार्यक्रमों के आंकड़े पेश किए गए। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त देशभर के धार्मिक, साहित्य, कला, उद्योग और अन्य क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, मणिपुर को लेकर उन्होंने कहा कि वहां की परिस्थितियां अभी चुनौतीपूर्ण हैं, पर जल्द ही वहां भी सुधार देखने को मिलेगा। विजयादशमी कार्यक्रमों के आंकड़े सरकार्यवाह ने बताया कि देशभर में आयोजित विजयादशमी कार्यक्रम संघ कार्य के विस्तार को दर्शाते हैं। कुल मिलाकर 62,555 विजयादशमी कार्यक्रम हुए। इनमें से लगभग 80% कार्यक्रम विजयादशमी के दिन ही संपन्न हुए, जबकि कुछ स्थानों पर स्थानीय कारणों से तारीखों में परिवर्तन किया गया। इन कार्यक्रमों में 32,45,141 स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित रहे। देशभर में 25,000 स्थानों पर पथ संचलन (मार्च पास्ट) आयोजित हुए, जिनमें 25,45,800 स्वयंसेवक गणवेश में सहभागी बने।देश का कोई भी भौगोलिक क्षेत्र अछूता नहीं रहा, अंडमान, लद्दाख, अरुणाचल, मेघालय और नागालैंड तक में कार्यक्रम हुए। नागपुर के आयोजन में विदेशी अतिथियों की उपस्थिति भी रही। 87,398 शाखाएं संचालित हो रही वर्तमान में देशभर में 55,052 स्थानों पर 87,398 शाखाएं संचालित हो रही हैं, जो पिछले साल से लगभग 15,000 अधिक हैं। इसके अलावा 32,362 साप्ताहिक मिलन भी आयोजित किए जाते हैं।पिछले कुछ वर्षों में विशेष प्रयासों से जनजातीय क्षेत्रों, श्रमजीवी वर्ग, कृषक, विद्यार्थी और व्यवसायी वर्गों में संघ कार्य का उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। ‘वंदेमातरम्’ के 150 वर्ष दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रगीत ‘वंदेमातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1975 में जब गीत के 100 वर्ष हुए थे, तब देशभर में समितियां बनाई गई थीं, परंतु आपातकाल के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।उन्होंने कहा, वंदेमातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का मंत्र है। वर्तमान पीढ़ी को इसकी प्रेरक कथा बताना आवश्यक है। नक्सली गतिविधियों में सकारात्मक परिवर्तन सरकार्यवाह ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों में सकारात्मक परिवर्तन दिख रहा है। कई नक्सली हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं। उन्होंने युवाओं के संदर्भ में कहा कि आज भारत का युवा तकनीक और कौशल के माध्यम से देश के विकास में योगदान दे रहा है, लेकिन नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय बन रही है। अन्य जानकारी...

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:43 am

बांसवाड़ा में आरटीओ पुलिया के पास लूट का खुलासा:श्यामपुरा जंगल में दबिश देकर पकड़ा बदमाश, 8 महीने पहले बैंककर्मी को लूटा था

बांसवाड़ा ​जिले में हाईवे पर लूट, नकबजनी, डकैती और छीना-झपटी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी सुधीर जोशी ने ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने और त्वरित खुलासे के निर्देश दिए। इसी के तहत सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 महीने पहले हुई लूट का खुलासा किया है और वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह था मामलाइसी साल 8 मार्च को प्रार्थी दिलीपसिंह तंवर ने सदर थाने में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 7 मार्च की रात करीब 9.30 बजे उनके भाई यशपाल सिंह तंवर एक्सिस बैंक बांसवाड़ा से काम खत्म कर अपनी बाइक से घर सुरपुर जा रहे थे। रास्ते में आरटीओ कार्यालय के पास पहुंचते ही पीछे से बाइक पर आए 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया। ​आरोपियों ने यशपाल सिंह तंवर के साथ बुरी तरह मारपीट की और उनका मोबाइल, हाथ में पहनी अंगूठी, गले में पहनी सोने की चेन और जेब में रखा कैश लूट लिया। मारपीट के बाद बदमाशों ने उनके मुंह में मिट्टी भर दी और मौके से फरार हो गए। वांटेड बदमाश को किया गिरफ्तार​पुलिस को सूचना मिली थी की आरटीओ ऑफिस के पास हुई लूट/डकैती की घटना और थाना राजतालाब के अजय भोई (जो अपनी सास को गोली मारने का आरोपी है) को शरण देने का वांछित आरोपी कल्पेश पिता हेगजी मकवाना निवासी धामणिया थाना कोतवाली दीपावली त्यौहार के चलते गांव आया है, लेकिन घर पर नहीं जा रहा है। ​सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने लगातार उस पर निगरानी रखी। आखिरकार 31 अक्टूबर को पुलिस थाना सदर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर श्यामपुरा जंगल वाश टावर पर दबिश दी और आरोपी कल्पेश को पकड़ लिया। पूछताछ में कबूली वारदात​पूछताछ में आरोपी कल्पेश ने आरटीओ ऑफिस के पास राहगीर के साथ अपने साथियों सहित मारपीट करना और फायरिंग कर अपनी सास की हत्या करने वाले अजय भोई को शरण देना कबूल किया। आरोपी को लूट के प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:41 am

VDO एग्जाम में रोडवेज ने लगाई एक्स्ट्रा बसें:88 परीक्षा केंद्रों पर 28 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, भीड़ कंट्रोल के लिए खास इंतजाम

कोटा में आज ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर रोडवेज प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आया। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रोडवेज ने विशेष इंतजाम किए हैं। परीक्षा दिवस पर शहर के विभिन्न रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं ताकि अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सुविधा मिल सके। कोटा रोडवेज डिपो की उप प्रबंधक नीति गोयल ने बताया कि परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई गई है और भीड़ नियंत्रण के लिए कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी अभ्यर्थी बिना किसी असुविधा के अपने केंद्र तक पहुंच सकें। शहर में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और लगभग 28 हजार 300 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सुबह से ही बस स्टैंडों और प्रमुख मार्गों पर भीड़भाड़ देखी गई। वहीं, प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की अपील की है ताकि यातायात के कारण किसी को देर न हो।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:41 am

नवविवाहिता आत्महत्या केस में आरोपी की जमानत खारिज:ग्वालियर के आरोपी ने किए थे अश्लील फोटो, मेसेज वायरल; परेशान होकर फांसी लगाई

गुना शहर के कैंट इलाके में नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर नवविवाहिता रोशनी परिहार के अश्लील फोटो वायरल कर दिए थे, जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी बनाए थे, जिनमें से एक आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है। 14 अगस्त 2024 को लगाई थी फांसी, सुसाइड नोट मिलाबता दें कि मामला वर्ष 2024 का है। बांसखेड़ी निवासी रोशनी परिहार (25) पत्नी आकाश अहिरवार ने 14 अगस्त की शाम अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। नवविवाहिता होने के कारण मामले की जांच तत्कालीन DSP भरत नौटिया ने की। उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा बनाया गया। इस दौरान मृतिका के पजामे में से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखा...सुसाइड नोट में लिखा था, मैं रोशनी परिहार अपनी इच्छा से खुदकुशी कर रही हूं। उसमें मेरे घरवालों की कोई गलती नहीं है और नही मेरे ससुराल वालों की कोई गलती है। मैं अपनी इच्छा से खुदकुशी कर रही हूं। इसमें गलती है तो सुखदेव और अनूप की जिनकी वजह से मर रही हूं। इन दोनों ने मेरी जीवन में आग लगा दी। दोनों ने फोटो जगह-जगह वायरल कर दिये। इसलिये मैं खुदकुशी कर रही हूं। मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। पति ने पुलिस को उपलब्ध कराए थे फोटो-वीडियोपुलिस ने जांच के दौरान मृतिका के मायके और ससुराल पक्ष के बयान लिए। मृतिका के पति आकाश परिहार ने वायरल किए गए फोटो और वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराए। बयानों के आधार पर पुलिस ने 16 अक्टूबर 2025 को सुखदेव पांडे और अनूप राजावत के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने सहित SC-ST एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। ग्वालियर से आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जमानत खारिज कीपिछले हफ्ते ही कैंट पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अनूप सिंह राजावत (38) पुत्र बृजेंद्र सिंह (निवासी ग्वालियर) को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। आरोपी की ओर से कोर्ट में जमानत का आवेदन लगाया गया था, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार करते हुए खारिज कर दिया।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:39 am

नर्मदापुरम में मौसम फिर बदला:सुबह हल्की बारिश, 2 दिन और छाए रहेंगे बादल; तापमान में उतार-चढ़ाव

नर्मदापुरम जिले में रविवार को एक बार फिर से मौसम में बदलाव हुआ। सुबह 6 बजे से कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई, और पूरे जिले में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने जिले में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। तापमान में उतार-चढ़ाव, ठंडक नहींमौसम में इस बदलाव से तापमान में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को दोपहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि एक दिन पहले यह 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। रात के तापमान में भी 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़त हुई है। बादल छाए रहने के कारण वातावरण में ठंड महसूस नहीं हो रही है। 2-3 दिन बाद मौसम शुष्क होने की संभावनामौसमविद प्रमेंद कुमार ने बताया कि नर्मदापुरम सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर अब अगले 2 से 3 दिनों के बाद बादल हटने के साथ ही मौसम शुष्क (Dry) बने रहने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:34 am

जौनपुर में पुलिस लाइन में नया कानून सत्र:एएसपी ग्रामीण ने जवानों को दिए BNS-2023 और BNSS-2023 के दिशा-निर्देश

जौनपुर। पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में नए आपराधिक कानूनों पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने थानों पर नियुक्त हेड मोहर्रिर, मिशन शक्ति प्रभारी और रिक्रूट आरक्षियों को भारतीय न्याय संहिता (BNS-2023), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS-2023) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA-2023) के प्रमुख प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। श्री सिंह ने बताया कि ये नए कानून पुराने औपनिवेशिक काल के कानूनों, जैसे आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम, की जगह लेंगे। उनका उद्देश्य न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी, त्वरित और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। मुख्य प्रावधानों पर विशेष चर्चा सत्र में 'शून्य एफआईआर (Zero FIR)', ई-एफआईआर की सुविधा, समयबद्ध न्याय प्रक्रिया, महिला एवं बाल संरक्षण, फोरेंसिक विज्ञान और तकनीकी साक्ष्यों के उपयोग तथा पीड़ित-केंद्रित प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अभियान के तहत जनपदीय पुलिस टीमों ने जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में जाकर छात्रों को नए कानूनों की जानकारी दी। अधिकारियों ने इन कानूनों को न्याय-आधारित व्यवस्था की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। फॉरेंसिक विज्ञान और शून्य सहिष्णुता नीति अतिरिक्त रूप से, श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत में अब फॉरेंसिक विज्ञान का अधिक सटीक उपयोग किया जा रहा है। महिलाओं के प्रति अपराधों पर किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस नीति' के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:32 am

गलत ट्रेन में बैठने से वृद्धा छत्तीसगढ़ से पाली पहुंची:न भाषा समझ आ रही थी, न मोबाइल था, आधार कार्ड से रिश्तेदार का मोबाइल नंबर पता कर परिजनों से मिलवाया

एक 70 साल की महिला अपनी 3 साल की दोहिती के साथ गलत ट्रेन में बैठ जाती है। जिससे घर से सैकड़ों KM दूर पाली पहुंच जाती है। प्लेटफॉर्म पर वृद्धा को घबराया हुआ देख लोग पुलिस को कॉल करते है। पुलिस उसे सखी सेंटर लाती है। लेकिन वृद्धा की न भाषा समझ में आ रही थी न ही उसके पास कोई मोबाइल नंबर था। वृद्धा के पास मिले आधार कार्ड के जरिए उसके रिश्तेदार का नंबर मिला तो उन्हें वृद्धा के पाली होने की जानकारी दी। परिजन शनिवार को पाली पहुंचे और सकुशल वृद्धा और उसकी दोहिती को वापस गांव ले गए। उन्होंने पाली पुलिस और सखी सेंटर के प्रभारी को थैंक्स कहा। दरअसल हुआ यूं कि 70 साल की वृद्धा एक 3 साल की बच्ची के साथ 30 अक्टूबर को पाली रेलवे स्टेशन पर इधर-उधर भटक रही थी। वह बहुत घबराई हुई लगी तो कुछ यात्रियों ने उससे बात की लेकिन भाषा अलग होने से उन्हें उसकी बातें समझ नहीं आ रही थी। ऐसे में औद्योगिक नगर थाने में कॉल किया। जहा से आए ASI ओमप्रकाश जोशी उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में बने सखी सेंटर ले गए। आधार कार्ड बना पहचान का आधारसखी सेंटर प्रभारी देवी बामणिया ने सेंटर सखी सेंटर और फिर छत्तीसगढ़ सखी सेंटर में कॉल कर सारी बात बताई लेकिन वृद्धा कौनसे गांव की है और उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। ऐसे में उन्हें वृद्धा के पास उसकी दोहिती का आधार कार्ड मिला। जिसे ऑनलाइन खंगालने पर उसमें एक मोबाइल नंबर मिला। उस पर कॉल कर पूरी जानकारी दी। धन्यवाद देकर ले गए वृद्धा कोवृद्धा के रिश्तेदारों जब पता चला कि वृद्धा और दोहिती राजस्थान के पाली में है। तो वे वहां से रवाना हुए और 1 नवंबर को पाली सखी सेंटर पहुंचे। यहां पाली पुलिस और सखी सेंटर प्रबंधन का धन्यवाद देते हुए दोनों को सकुशल वापस अपने गांव ले गए।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:31 am

कांग्रेस की पचमढ़ी में 10 दिन की पाठसाला आज से:पब्लिक डीलिंग, बूथ मैनेजमेंट सीखेंगे 71 जिलाध्यक्ष, राहुल गांधी 9-10 को आएंगे

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशभर के 71 जिला अध्यक्षों की 'पाठशाला' आज 2 नवंबर (रविवार) से हिल स्टेशन पचमढ़ी में शुरू होगी। पचमढ़ी के एमपीटी होटल हाइलैंड में 11 नवंबर तक यह प्रशिक्षण चलेगा। आज सुबह 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रशिक्षण प्रभारी महेंद्र जोशी इसका उद्घाटन करेंगे। प्रशिक्षण में अखिल भारतीय कांग्रेस के ट्रेनिंग इंचार्ज और सांसद सचिन राव 10 सदस्यीय टीम के साथ शनिवार को ही पचमढ़ी पहुंच गए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी एक दिन के लिए पचमढ़ी आएंगे। वे जिला अध्यक्षों को संगठन को मजबूत करने के लिए नीति, रीति और उद्देश्यों से परिचित कराएंगे। बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान (6 नवंबर) के बाद 9 या 10 नवंबर के बीच राहुल गांधी पचमढ़ी पहुंचेंगे। राहुल गांधी करेंगे जिलाध्यक्षों से वन-टू-वनपचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी न केवल जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगे, बल्कि उनसे वन-टू-वन भी करेंगे। जिसमें वे जिले की सामाजिक, राजनीतिक परिस्थितियों, चुनौतियों और भविष्य की रणनीति पर बात कर सकते हैं। 1998 में भी पचमढ़ी में हुआ था चिंतन शिविरकांग्रेस पार्टी का वर्ष 1998 में भी मप्र के पचमढ़ी में चिंतन शिविर आयोजित हुआ था। सोनिया गांधी के नेतृत्व में हुआ वह चिंतन शिविर कई चुनौतियों के बीच हुआ था। उस सत्र के बाद पार्टी चार साल बाद देश में सत्ता में लौटी थी। कांग्रेस इस प्रशिक्षण शिविर से भी ऐसी ही सकारात्मक संभावनाओं की तलाश कर रही है। ये एक्सपर्ट सिखाएंगे मैनेजमेंटकांग्रेस के 71 जिला अध्यक्ष 10 दिनों तक पचमढ़ी में रहकर प्रशिक्षण लेंगे। इस दौरान अलग-अलग एक्सपर्ट्स उन्हें डेली रूटीन, पब्लिक डीलिंग, बूथ मैनेजमेंट, कैडर मैनेजमेंट से लेकर चुनौतियां और भविष्य की रणनीति सिखाएंगे। ट्रेनिंग देने वाले एक्सपर्ट्स में अखिल भारतीय कांग्रेस के ट्रेनिंग इंचार्ज एवं सांसद सचिन राव, सांसद और पूर्व आईएएस अफसर शशिकांत सैंथिल, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और हरीश चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के बड़े लीडर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, जीतू पटवारी समेत दूसरे प्रदेशों से भी विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। ट्रेनिंग के बाद 60 दिन का कार्यक्रम घोषित होगाट्रेनिंग कैंप के तुरंत बाद 60 दिनों का प्रोग्राम घोषित किया जाएगा, जिसमें पूरे प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत कांग्रेस कमेटी और वार्ड कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके लिए सभी नेताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जाएंगी। कांग्रेस पदाधिकारियों ने व्यवस्थाएं देखी कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, जिला अध्यक्ष पांडे तीन दिनों से पचमढ़ी में डेरा डाले हुए है। पूर्व विधानसभा प्रभारी सिद्धार्थ सैंकी जायसवाल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा, पिपरिया, पचमढ़ी के लोकल पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:30 am

सीतापुर में डीएम ने देर रात सीएचसी का किया निरीक्षण:दो अनुपस्थित डॉक्टरों का वेतन रोकने के निर्देश, गंदगी पर जताई नाराजगी, व्यवस्था सुधारने को कहा

सीतापुर में नवागत जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, दवा वितरण व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अस्पताल में कई खामियां मिलीं। सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि दो डॉक्टर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि नदारद डॉक्टरों का एक दिन का वेतन रोक दिया जाए और उनसे स्पष्टीकरण तलब किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ. राजा गणपति आर ने अस्पताल की ओपीडी, आपातकालीन कक्ष और दवा भंडार कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत कर उपचार और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि कुछ सेवाएं समय पर नहीं मिल पा रही हैं। इस पर डीएम ने मौके पर ही सीएचसी प्रभारी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी जताई और तत्काल सफाई कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल जनता की सेवा के लिए है, इसलिए यहां किसी प्रकार की लापरवाही या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मीडिया कर्मियों को अस्पताल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जांच प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है और किसी भी लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:30 am

मूर्ति लगवाने को लेकर दिखाएं काले झंडे:गुर्जर समाज ने कुछ लोगों ने पचीपल्या गांव में खंडार विधायक गोठवाल का किया विरोध

कर्नल बैंसला और गुर्जरों आरक्षण में शहीदों मूर्ति लगाने की मांग जोर पकड़ती दिखाई दे रही है। गुर्जर समाज के लोग मूर्ति लगाने को लेकर लामबंद है। इसके चलते विधायक गोठवाल को पचीपल्या गांव में विरोध का सामना करना पड़ा। शादियों में शिरकत करने पहुंचे थे खंडार विधायक दरअसल, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल शनिवार देर शाम को विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरा, मई कला, बहरावंडा खुर्द, पचीपल्या गांव में शादियों में शिरकत करने पहुंचे थे। विधायक गोठवाल ने हरिपुरा, मई कला, बहरावंडा खुर्द की शादियों में शिरकत करके लौट आए, लेकिन ग्राम पंचायत पचीपल्या में विधायक जितेंद्र गोठवाल को गुर्जर समाज के लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा। खंडार विधायक जब ग्राम पंचायत पचीपल्या शादी से शिरकत कर वापस लौट रहे थे, तभी वहां पर कुछ गुर्जर समाज के आक्रोशित लोगों ने आकर कुशालीदर्रा तिराहे पर कर्नल बैंसला और दो शहीदों की मूर्ति लगाने को लेकर गुर्जर समाज एकता, कर्नल बैंसला जिंदाबाद के नारे लगाए। इसी के साथ विधायक जितेंद्र गोठवाल मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। गुर्जर समाज के लोगों ने जितेंद्र गोठवाल से कहा कि यदि 14 नवंबर से पूर्व कुशालीदर्रा तिराहे पर कर्नल बैंसला और दो शहीदों की मूर्ति नहीं लगी तो गुर्जर समाज अपनी जान दांव पर लगा देगा, लेकिन मूर्ति लगाकर रहेंगे। लोगों ने विधायक के सामने ही गोठवाल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में विधायक गोठवाल भी गुर्जर समाज के लोगों को मूर्ति लगाने का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं। विधायक ने वीडियो में यह भी कहा कि 14 नवंबर तक मूर्ति लग जाएगी, इसकी मैं नहीं कह सकता। इस दौरान कुछ युवकों ने काला रुमाल भी विधायक जितेंद्र गोठवाल को दिखाकर आक्रोश जाहिर किया।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:28 am

पति की मौत के बाद पत्नी ने की आत्महत्या:रायबरेली में महिला ने फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे जगन्नाथगंज गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गोमती कुशवाहा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी तब हुई जब घर के अंदर रस्सी से लटकता हुआ महिला का शव मिला। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका गोमती कुशवाहा के पति की एक वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पति के निधन के बाद से गोमती डिप्रेशन में थीं और पिछले एक साल से उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी वियोग में उन्होंने बीती रात यह कदम उठाया। मृतका की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक बालिग और दूसरी नाबालिग है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:28 am

बागपत में गांव-गांव स्थापित होंगे बर्तन बैंक:सामुदायिक आयोजनों में घटेगा खर्च और प्लास्टिक का उपयोग

बागपत जिले में सामुदायिक आयोजनों के लिए 'बर्तन बैंक' की शुरुआत की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य प्लास्टिक और पत्तल-दोने के उपयोग को कम करना है, साथ ही ग्रामीणों को शादी-विवाह, जन्मदिन और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बर्तन उपलब्ध कराना है। अब ग्रामीणों को अपने कार्यक्रमों के लिए बर्तन खरीदने या किराए पर लेने की चिंता नहीं रहेगी, क्योंकि ग्राम पंचायत का बर्तन बैंक उन्हें कम शुल्क पर यह सुविधा प्रदान करेगा। इन बर्तन बैंकों का संचालन ग्राम पंचायतें स्वयं करेंगी। बाजार मूल्य के आधे शुल्क पर खाना पकाने से लेकर परोसने तक के सभी आवश्यक बर्तन उपलब्ध होंगे। यह पहल प्रत्येक विकास खंड में लागू की जा रही है, जिसके लिए प्रत्येक ब्लॉक से गांवों का चयन किया गया है। बागपत में ग्वालीखेड़ा, बड़ौत में मलकपुर, बिनौली में दाहा और निरपुडा, खेकड़ा में काठा, छपरौली में रमाला और पिलाना गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल 03 नवंबर को ग्वालीखेड़ा से इस सामाजिक और पर्यावरणीय पहल का शुभारंभ करेंगी। इस योजना से न केवल ग्रामीणों को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि ग्राम पंचायत की आय में भी वृद्धि होगी। यह कदम स्थानीय पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा, जो सुविधा के बजाय जिम्मेदारी चुनने का संदेश देगा। आमतौर पर कार्यक्रमों में प्लास्टिक का उपयोग इसलिए अधिक होता है क्योंकि खाने के बाद इसे फेंकना आसान होता है। हालांकि, प्लास्टिक में खाना खाने से स्वास्थ्य को कई नुकसान होते हैं। बर्तन बैंक के माध्यम से ग्रामीण प्लास्टिक के बजाय बर्तनों का उपयोग करके जिम्मेदारी का परिचय देंगे, और इससे प्राप्त शुल्क गांव के विकास कार्यों में खर्च होगा। बर्तन बैंक में थाली, ग्लास, चम्मच, जग, परात (स्टील एवं सिल्वर), भगौने, बाल्टी, कुकर, सिल्वर टब, कलचे, पोनी और पलटे जैसे विभिन्न बर्तन शामिल होंगे। इन्हें ग्राम पंचायत घर में स्थापित किया जाएगा, जहां से ग्रामीण अपनी आवश्यकतानुसार सामूहिक या निजी आयोजनों के लिए बर्तन ले सकेंगे। यह पहल खर्च कम करने के साथ-साथ समाज में सहयोग और साझा उपयोग की भावना को भी मजबूत करेगी।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:27 am

नैनी जेल में पेड़ से लटकता मिला कैदी:कौशांबी का रहने वाला था, हत्या के आरोप में बंद था, पत्नी बोली- नवरात्रि पर उनसे जेल में मिले थे

कौशांबी। प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में शनिवार की देर शाम उम्रकैद का एक कैदी पेड़ से फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान बरूआ गांव निवासी उदयराज (58) पुत्र स्व. रामेश्वर के रूप में हुई। जेल के दरी गोदाम के पास शव मिलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जेल प्रशासन और अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार उदयराज 11 जून 2020 को अपने गांव में आम के बाग के विवाद में मृतक मानसिंह को अपने भाई समेत पीट-पीटकर मार दिया था। इस मामले में उदयराज और उसके तीन अन्य भाईयों को उम्रकैद की सजा हुई थी। जेल में सजा काट रहे उदयराज की मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की मौत की सूचना मिलते ही बरूआ गांव में उनके घर पर नात-रिश्तेदारों का जमावड़ा लग गया। पत्नी ने बताया अंतिम मुलाकात का किस्सा मृतक की पत्नी राजकली ने बताया कि उन्होंने नवरात्रि के दौरान जेल में मुलाकात की थी। “वह बिल्कुल ठीक थे, अच्छे से बातचीत कर रहे थे। मैंने उन्हें खाना दिया, उन्होंने समोसा खाने को कहा, हमने कहा हम खा चुके हैं। हमने उनसे पैसे के बारे में पूछा तो उन्होंने 600 रुपए लेने को कहा। हम पैसे दे गए। जाने से पहले उन्होंने कहा अगली बार मेरे कपड़े भी ले आना। सब ठीक था। शनिवार की रात हमारे बेटे ने मुझे फोन करके उनकी मौत की जानकारी दी। जेल प्रशासन मामले की गहनता से जांच कर रहा है कि उदयराज की मौत आत्महत्या थी या कोई और कारण था। फिलहाल पूरे जेल परिसर में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:26 am

नवजात को झाड़ियों में फेंकने वाली मां को बताया मनोरोगी:अमृतसर में बचाने वाली महिला बोली-दंपती पर कार्रवाई हो, उन्होंने बयान बदले

अमृतसर के कोट मित्त सिंह में कांटों पर फेंके नवजात बच्चे की मां को परिवार ने मानसिक रोगी बता कहानी को बदल दिया। नवजात के पिता ने भी ये कहते हुए पल्ला झाड़ा कि उसे पत्नी के गर्भवति होने का पता ही नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने बयान दर्ज कर सीनियर्स की राय के आधार पर कार्रवाई की मांग की है। मौत के मुंह से निकले नवजात के माता-पिता की पहचान कोट मित्त सिंह निवासी अमनदीप कौर व सुखविंदर सिंह के तौर पर हुई है। वहीं दूसरी तरफ बच्चे को बचाने वाली परमजीत कौर भी मीडिया के सामने आई। उन्होंने मांग उठाई है कि पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। वे खुद बच्चे को एडाप्ट करने की तैयार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह व शाम के बयान सुखविंदर सिंह ने बदले हैं। सुबह वह बच्चे को अपना कहने से मना कर रहा था। लेकिन अब बयान बदल रहा है कि उसकी पत्नी अमनदीप दिमागी तौर पर बीमार है। बाथरूम में खुद डिलीवरी कर बच्चा फेंका सुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि वह डेकोरशन का काम करता है और 15 दिनों से जम्मू में था। कल सुबह उसे घटना की जानकारी मिली और वह अमृतसर आया। उसकी पत्नी ने बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया और बाहर झाड़ियों में फेंक दिया। वे दिमागी तौर पर ठीक नहीं है। ये उसकी दूसरी शादी है। पहली शादी से उसे बेटा है और उसकी दूसरी पत्नी की पहले से ही एक बेटी है। पुलिस ने जांच की शुरू मौके पर पहुंचे एएसआई बलविंदर सिंह ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। परिवार का कहना है कि महिला दिमागी तौर पर ठीक नहीं थी। अब वे सीनियर्स से बातचीत करेंगे और नियमों अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जानें क्या था मामला बीते कल केस तब सामने आया जब पुलिस को सूचना मिली कि गांव के पास झाड़ियों में कांटों में उलझा एक नवजात बच्चा लटका मिला है। इस दृश्य ने पूरे इलाके को हिला दिया। आसपास के लोगों व परमजीत कौर ने पुलिस को रात 12 बजे के करीब सूचना दी थी। बच्चे को झाड़ियों से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:26 am

'शुभ काम में विधवा महिलाओं को नहीं बुलाया जाता':आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव का वीडियो आया सामने, कहा- उनसे कोई काम नहीं कराया जाता

गयाजी में आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें खुले मंच से कह रहे हैं, 'हिंदू समाज में खासकर यादवों में विधवा महिलाओं को शुभ कार्यों में नहीं बुलाया जाता। उनसे कोई काम नहीं कराया जाता। मेरे गांव में मेरी जाति के लोगों का 355 घर है। मुझे नहीं लगता कि किसी घर से उसे शुभ काम में बुलाया होगा।' यह बयान जितना चौंकाने वाला है, उतना ही सभ्य समाज के लिए शर्मनाक भी। क्योंकि यह बयान किसी अनपढ़ देहाती चौपाल का नहीं, बल्कि देश के उच्च संसद में बैठने वाले एक जनप्रतिनिधि का है। वो भी ऐसे वक्त में जब छठ पर्व जैसे आस्था के मौके पर समाज पूरी एकजुटता का संदेश देता है। लोगों का कहना है सांसद की ये टिप्पणी बेलागंज से जेडीयू उम्मीदवार मनोरमा देवी के लिए है, लेकिन कोई खुलकर नहीं बोल रहे हैं। समर्थक के घर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे बताया जा रहा है कि यह वीडियो छठ पूजा के दिन बेलागंज के बेला बाजार का है। जहानाबाद से आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव अपने लाव लश्कर के साथ एक समर्थक के घर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे। वहीं पर उन्होंने यह बयान दिया है। खास बात यह भी कि यह वही सांसद हैं जो अपने अपने नाम के आगे डॉक्टर भी लिखते हैं। खुद को प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र यादव भी कहते हैं। उपचुनाव में मनोरमा देवी ने हराया था बता दें, गयाजी के बेलागंज से आरजेडी ने सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से जेडीयू ने निवर्तमान विधायक मनोरमा देवी पर फिर से भरोसा जताया है। कोरान काल में मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव के मौत हो गई थी। जहानाबद से 2024 में सुरेंद्र यादव के सांसद बनने के बाद बेलागंज सीट पर उपचुनाव हुआ था। जिसमें मनोरमा देवी ने सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को हराया था।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:26 am

खरगोन में बिजली खंभे में शॉर्ट सर्किट:कुंदानगर रोड पर 20 मिनट तक निकली चिंगारी, बड़ा हादसा टला

खरगोन के कुंदानगर रोड पर शनिवार रात एक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह घटना रात करीब 10:30 बजे शिव शक्ति मैरिज गार्डन के सामने हुई। पहले खंभे की वायरिंग से चिंगारी निकली, फिर धीरे-धीरे पूरी वायरिंग जलने लगी। इससे इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग और नगर पालिका को खबर दी। इसके बाद इलाके की बिजली बंद की गई। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह आग सड़क किनारे बसे रहवासी इलाके में लगी थी और काफी फैल गई थी। लेकिन समय पर आग बुझा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कुछ घरों की बिजली के तार जल गए थे, जिन्हें बाद में बिजली विभाग ने ठीक कर दिया।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:24 am

पुलिस-भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, एक पाली में होगा एग्जाम:सहायक उप निरीक्षक पद के लिए 19 केंद्रों पर 7440 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

वाराणसी में पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 19 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहायक उप निरीक्षक पद की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में कुल 7440 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। इसे लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। अपर पुलिस आयुक्त कानून एंव व्यवस्था डीआजी शिवहरि मीणा सुरक्षा की कामना संभाल रहे हैं। 7440 देंगे परीक्षा पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन वाराणसी सिर्फ एक पाली में परीक्षा होगी। इसमें सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) और सहायक उप निरीक्षक (लेखा) पद पर परीक्षा होगी। प्रथम पाली में होने वाली यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट तक होगी। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के 7440 अभयर्थी 19 सेंटरों पर परीक्षा देंगे। जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पहले दिन 8909 ने छोड़ी परीक्षा शनिवार को हुई पुलिस विभाग की कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A की परीक्षा 8909 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। परीक्षा में 13920 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। कम्यूटर ऑप्रेटर ग्रेड A के कुल 1129 पदों के लिए पूरे प्रदेश में एक लाख से अधिक आवेदन हुए थे। जिसमें वाराणसी में 13920 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे।सिर्फ 5011 ने ही परीक्षा दी। सभी परीक्षार्थियों को 45 मिनट पहले इंट्री मिली।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:24 am

चित्तौड़गढ़ शहर की सड़कों पर पहली बार दिखा पैंगोलिन:चींटियां और दीमक हैं पैंगोलिन का पसंदीदा खाना, डरने पर गेंद की तरह सिकुड़ जाता है

चित्तौड़गढ़ शहर में पिछले कुछ दिनों से एक अनोखा जीव लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर के अलग-अलग इलाकों में एक पैंगोलिन (चींटीखोर जीव) घूमता हुआ नजर आ रहा है। कभी यह कुम्भा नगर में दिखा, तो कभी शास्त्री नगर की गलियों में दिखा। कई राहगीरों ने इसे देखकर वीडियो भी बनाए। एक वीडियो में तो यह जाली के नीचे से एक घर के अंदर जाता हुआ भी दिखाई दिया। वीडियो देखकर लोग इसे देखने और समझने को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे। शहर में यह पहली बार देखा गया है। हालांकि इसकी जानकारी अभी तक वन विभाग को नहीं दी गई है। सीतामाता सेंचुरी के रेंजर ने दी जानकारी – पैंगोलिन दक्षिणी राजस्थान में पाया जाता है सीतामाता सेंचुरी (धरियावद) के रेंजर प्रशांत शर्मा ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान में पैंगोलिन पाए जाते हैं। यह चित्तौड़गढ़ के सीतामाता सेंचुरी में भी पाए जाते हैं। स्थानीय भाषा में इसे “चींटीखोर” कहा जाता है, जबकि आसपास के गांवों में इसे “आड़ा हुला” नाम से भी जाना जाता है। यह जीव बहुत ही शर्मीला और निशाचर होता है, यानी यह दिन में कम और रात में ज्यादा एक्टिव रहता है। चींटियां और दीमक हैं इसका पसंदीदा खाना, जीभ है खास हथियार रेंजर शर्मा के अनुसार, पैंगोलिन का मुख्य भोजन दीमक और चींटियां होती हैं। इसके अलावा यह छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े भी खा लेता है। इसके पास एक बहुत लंबी और चिपचिपी जीभ होती है, जिससे यह दीमकों को अपने मुंह में खींच लेता है। इसके मुंह में दांत नहीं होते, लेकिन इसकी जीभ शिकार के लिए काफी होती है। एक व्यस्क पैंगोलिन एक दिन में करीब 200 ग्राम तक दीमक खा जाता है। इस वजह से यह जंगलों को दीमकों के नुकसान से बचाने में बड़ी भूमिका निभाता है। शल्क से ढका होता है शरीर, केरोटिन करता है सुरक्षा का काम पैंगोलिन का शरीर बाहर से मजबूत शल्कों (scales) से ढका होता है। ये शल्क केरोटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं, जो हमारे बाल और नाखून में भी पाया जाता है। ये शल्क इसके शरीर की ढाल की तरह काम करते हैं। जब यह खतरा महसूस करता है, तो खुद को गोल गेंद की तरह समेट लेता है, जिससे कोई शिकारी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाता। तीखे नाखूनों से खोदता है जमीन, बनाता है रहने की जगह पैंगोलिन के पैर बहुत मजबूत होते हैं और इनमें तीखे नाखून होते हैं। यही नाखून इसे जमीन खोदने में मदद करते हैं। यह जमीन के अंदर सुरंग बनाकर वहीं रहता है और दिन के समय आराम करता है। रात के समय यह भोजन की तलाश में बाहर निकलता है। इसकी यही आदतें इसे मनुष्यों से दूर और जंगलों में रहने वाला जीव बनाती हैं। निशाचर और शर्मीला जीव, खतरा महसूस होते ही सिकुड़ जाता है यह जीव बहुत ही शर्मीला होता है। इंसानों या किसी अन्य जानवर को देखकर यह डर जाता है और तुरंत गोल आकार में अपने शरीर को समेट लेता है। इसके बाहरी शल्क इतने कठोर होते हैं कि कोई भी शिकारी आसानी से इसे नुकसान नहीं पहुंचा पाता। कई बार लेपर्ड जैसे शिकारी भी इसके शल्कों की वजह से इसे छोड़ देते हैं। यही कारण है कि पैंगोलिन को जंगल का “जीवित कवच” भी कहा जाता है। गर्मी और पतझड़ में होता है प्रजनन, बच्चे रहते हैं मां के साथ पैंगोलिन का प्रजनन काल मुख्य रूप से गर्मी और पतझड़ के मौसम में होता है। यह काल लगभग 120 दिनों तक चलता है। इस दौरान मादा पैंगोलिन एक या दो, कभी-कभी तीन बच्चों को जन्म देती है। यह स्तनधारी जीव है, इसलिए बच्चे करीब तीन महीने तक मां के दूध पर निर्भर रहते हैं। धीरे-धीरे वे भी कीड़े-मकोड़े खाना सीख जाते हैं। नर-मादा रहते हैं अलग, लड़ाई के बाद होता है मिलन पैंगोलिन बहुत ही शांत स्वभाव के जीव होते हैं, लेकिन मिलन के समय दो नर पैंगोलिनों के बीच लड़ाई भी देखी जाती है। यह केवल मिलन के समय ही एक साथ रहते हैं, बाकी समय अकेले रहना पसंद करते हैं। रेंजर ने बताया कि, इनकी उम्र करीब 20 से 25 साल तक होती है। यह शेड्यूल फर्स्ट कैटेगरी का जीव है, शिकार करना प्रतिबंधित है चित्तौड़गढ़ के सहायक वन संरक्षक (ACF) राम मोहन मीणा ने बताया कि पैंगोलिन वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत “शेड्यूल फर्स्ट कैटेगरी” में शामिल है। इसका मतलब यह है कि इसका शिकार, व्यापार या इसके किसी भी अंग का उपयोग करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यदि कोई व्यक्ति पैंगोलिन को नुकसान पहुंचाता है या इसका अवैध व्यापार करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाती है। जंगलों के लिए फायदेमंद, कीटों की आबादी पर रखता है नियंत्रण ACF मीणा के अनुसार, पैंगोलिन जंगलों के लिए बहुत उपयोगी जीव है। यह दीमक, चींटियों और अन्य कीटों को खाकर उनकी आबादी को नियंत्रित रखता है। यदि पैंगोलिन न हों, तो दीमक बड़ी तेजी से पेड़ों को नुकसान पहुंचा सकती हैं और जंगलों का संतुलन बिगड़ सकता है। इसलिए यह जंगलों का “प्राकृतिक सफाईकर्मी” भी कहा जाता है। अवैध शिकार और व्यापार से घट रही है पैंगोलिन की संख्या विश्व स्तर पर पैंगोलिन की आबादी तेजी से घट रही है। इसका मुख्य कारण इसका अवैध शिकार और व्यापार है। इसके शल्क और शरीर के अन्य अंगों का उपयोग पारंपरिक दवाओं और गहनों में किया जाता है। इसी कारण यह जीव विलुप्ति के कगार पर है। ACF ने बताया कि, पैंगोलिन दुनिया में सबसे ज्यादा तस्करी किए जाने वाले स्तनधारियों में से एक है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:21 am

महिला विश्व कप-फाइनल से पहले वाराणसी में उत्साह का माहौल:आर्य महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने टीम इंडिया के लिए किया चेयर-अप

महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले पूरे देश में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी की आर्य महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम के समर्थन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। छात्राओं ने हाथों में तिरंगा थामा, चेहरों पर तिरंगे की रंगीन पेंटिंग बनाई और देशभक्ति गीतों के साथ टीम इंडिया के लिए उत्साहजनक नारों से वातावरण गूंजा दिया। कल दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। इस जीत के बाद पूरे देश में महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है। वाराणसी की गलियों से लेकर कॉलेजों और स्पोर्ट्स क्लबों तक, हर जगह क्रिकेट प्रेमियों में उत्सुकता और गर्व की भावना झलक रही है। छात्राओं ने कहा टीम की जीत पक्की आर्य महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने भारतीय टीम की कप्तान और खिलाड़ियों के नाम के पोस्टर बनाए। कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों ने भी छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें देश की बेटियों की सफलता पर गर्व महसूस करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भारत जीतेगा, चैंपियन हमारी बेटियां जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से भर दिया। देश की बेटियां हर मैदान में परफैक्ट कॉलेज की प्राचार्या ने कहा कि भारतीय महिला टीम ने कठिन परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और क्रिकेट के मैदान पर उनका प्रदर्शन पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित कर रहा है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:18 am

कच्चा कुआं धंसने से 70 वर्षीय महिला की मौत:छिंदवाड़ा में 9 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन; परिवार ने प्रशासन से कुएं बंद कराने की मांग की

छिंदवाड़ा के मोहखेड़ थाना क्षेत्र के सावरी चौकी अंतर्गत शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कच्चा कुआं अचानक धंस गया, जिसमें 70 वर्षीय महिला कचराबाई चौधरी पति भैयालाल चौधरी दब गईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम ने लगातार 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद देर शाम महिला का शव बाहर निकाला जा सका। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। कुएं से आवाज आने पर देखने गई थीं, तभी धंसामहिला के बेटे कमलेश चौधरी ने बताया कि कुएं से आवाज आने पर उनकी मां उसे देखने पहुंची थीं। तभी अचानक कुआं धंस गया और वह उसमें जा गिरीं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। 9 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशनसूचना मिलते ही मोहखेड़ पुलिस, सावरी चौकी स्टाफ और एसडीईआरएफ (SDERF) टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन कुआं कच्चा होने के कारण मिट्टी लगातार धंसती जा रही थी। साथ ही कुएं में पानी भरा होने से रेस्क्यू में और भी दिक्कतें आईं। DSP ने दी जानकारी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजाDSP रामेश्वर चौबे ने बताया कि लगातार 9 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार देर शाम महिला का शव बाहर निकाला जा सका। रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी और पानी के बीच से महिला को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। कुएं बंद कराने की मांगमौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी थी ताकि कोई अन्य व्यक्ति हादसे का शिकार न हो। परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे पुराने और खतरनाक कुओं को बंद करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:18 am

बहादुरगढ़ में फिर रेड जोन में पहुंचा प्रदूषण स्तर:AQI 333 दर्ज किया गया, अस्पतालों में बढ़े खांसी-जुकाम के मरीज

बहादुरगढ़ में दो दिन की मामूली राहत के बाद बहादुरगढ़ में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक श्रेणी (रेड जोन) में पहुंच गया है। 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार दर्ज किया गया था, लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) फिर से 300 के पार पहुंच गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। सुबह 333 AQI दर्ज किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 31 अक्टूबर को शहर का AQI 154 दर्ज किया गया था, जो ‘मॉडरेट’ यानी येलो कैटेगरी में था। वहीं, 1 नवंबर को यह बढ़कर 254 तक पहुंच गया था, जो ऑरेंज श्रेणी में आता है। रविवार सुबह से हवा में धूल और धुएं की मात्रा बढ़ने के कारण यह रेड जोन में पहुंच गया। अस्पतालों में बढ़ रहे मरीजप्रदूषण के स्तर में वृद्धि के साथ ही खांसी, जुकाम, गले में खराश और सांस संबंधी दिक्कतों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ब्रह्मशक्ति अस्पताल के संचालक डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, खासतौर पर बच्चे और बुजुर्ग प्रदूषण से अधिक प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सुबह के समय बाहर निकलने से बचें और सैर या व्यायाम फिलहाल घर के अंदर करें। प्रदूषण रोकने के लिए प्रशासन सक्रियउधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ शैलेंद्र अरोड़ा ने कहा कि, प्रदूषण नियंत्रण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है और धूल उड़ने से रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कूड़ा न जलाएं, गाड़ियों का कम उपयोग करें और प्रदूषण नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग दें।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:18 am

मंदसौर में 2 घंटे बिजली कटौती:2 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कई क्षेत्रों में आपूर्ति ठप

मंदसौर शहर में 2 नवंबर, रविवार को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अति आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में मदारपुरा, नरसिंहपुरा, नसीब कॉलोनी, तुलसीदास गली, बेचर जी की गली और सिलावट गली शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, राम मोहल्ला, मदारपुरा फाटक, बड़ा चौक के आसपास का क्षेत्र, सत्यनारायण कॉलोनी, नारायण नगर, नारायण नगर गोल्ड, नारायण नगर सिल्वर और शालीमार टाउनशिप में भी बिजली कटौती होगी। प्रतापगढ़ रोड, गौशाला के आसपास, सिसोदिया कृषि फार्म के आसपास, अशोक नगर, रावण रोड, कमल चौक, खानपुरा, चौधरी कृषि फार्म और नेचुरल फूड प्रोडक्ट के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि यह कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी, लेकिन कार्य की आवश्यकतानुसार समय में बदलाव किया जा सकता है। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:18 am

वायस रिकार्ड वाले CCTV से लैस कक्ष ही बनेंगे स्ट्रांगरूम:UP बोर्ड एग्जाम-2026 के लिए केंद्र निर्धारण नीति जारी, छात्र संख्या पर भी मिलेंगे अंक

UP बोर्ड-2026 एग्जाम को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है। शासन के उप सचिव संजय कुमार ने शनिवार देर शाम ही केंद्र निर्धारण नीति जारी कर दी है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। इसमें यह तय किया गया है कि परीक्षा केंद्रों पर वायस रिकार्ड वाले CCTV से लैस कक्ष काे ही स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। स्पष्ट किया गया है कि किसे कक्ष माना जाएगा और किसे नहीं। विद्यालय मे पढ़ाई की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी व्यवस्था होने पर 10 अंक तय किए गए हैं। शासन के निर्देश के बाद UP बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने मानकों के अनुरूप अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए सभी जिलाधिकारियों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजा है। इस बार होंगी डबल लॉक की चार अलमारियां प्रश्नपत्रों की सुरक्षा में किसी तरह की सेंधमारी नहीं हो पाएगी। परीक्षा केंद्र पर डबल लॉक वाली चार अलमारियां रखी जाएंगी। वर्ष 2025 की परीक्षा में तीन अलमारियों की ही व्यवस्था थी। बाद में चौथी अलमारी की व्यवस्था अतिरिक्त प्रश्नपत्र के लिए कराई गई था। इस बार शुरू से ही चार अलमारियों की व्यवस्था केंद्र व्यवस्थापकों को रखनी होगी। चौथी अलमारी में अतिरिक्त प्रश्नपत्र रखे जाएंगे। ऑनलाइन अटेंडेंस पर मिलेंगे 10 अंक यह पहली बार है जब केंद्र निर्धारण में आनलाइन अटेंडेंस दर्ज करने वाले विद्यालयों को केंद्र बनाने में 10 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह विद्यालय की धारण क्षमता पर भी पहली बार अंक निश्चित किए गए हैं। धारण क्षमता 500, 750 व 1000 या उससे अधिक होने पर क्रमश: 10, 20 व 30 अंक प्रदान किए जाएंगे। विद्यालयों में प्रयोगशाला क्रियाशील होने पर भी केंद्र बनाने में वरीयता मिलेगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की धारण क्षमता 2000 से बढ़ाकर 2200 की गई है। इसके अलावा इंटरमीडिएट स्तर का विद्यालय होने पर 20 अंक, केवल हाईस्कूल होने पर 10 अंक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय होने पर 50 अंक, एडेड होने पर 40 अंक तथा स्ववित्तपोषित होने पर 10 अंक की व्यवस्था यथावत है। विद्यालय में प्रति कक्ष पांच अंक निश्चित किए गए हैं। छात्र टॉपर रहा तो विद्यालय को मिलेंगे अंक बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के मुताबिक, वर्ष 2025 में केंद्र बने होने पर 20 अंक, 2025 का हाईस्कूल का परीक्षाफल 90% या ज्यादा होने पर 10 अंक, इंटरमीडिएट का परिणाम 90% या ज्यादा होने पर 10 अंक, स्मार्ट क्लास संचालित होने पर 10 अंक, वर्ष 2025 की परीक्षा में जिले की टाप-10 सूची में विद्यार्थी होने पर 10 अंक, राज्य स्तर पर टाप-10 में होने पर 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। DM की अध्यक्षता में बनेगी समिति केंद्र निर्धारण के लिए गठित समिति के जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे। पुलिस कमिश्नर/एसएसपी/एसपी द्वारा नामित पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी, बीएसए, एक एसडीएम, जिले के दो वरिष्ठ प्रधानाचार्य सदस्य होंगे, जबकि DIOS सदस्य सचिव होंगे।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:17 am

फिरोजाबाद में फर्जी बैनामा मामले में आरोपी गिरफ्तार:13 साल से फरार चल रहा था अभियुक्त अमर सिंह

फिरोजाबाद पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करने के एक मामले में 13 साल से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त अमर सिंह को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी टापाखुर्द चौराहे से की गई। अभियुक्त अमर सिंह पुत्र स्व. बाबूराम, निवासी नगला बुधुआ, थाना करहल, जनपद मैनपुरी, वर्ष 2012 से दर्ज मु.अ.सं. 847/2012 में वांछित था। यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 506 के तहत दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देश पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजुल कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल नीलेश कुमार और कांस्टेबल अश्वनी कुमार शामिल थे।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:15 am

खनन टीम का पीछा करने वाले 3 युवकों पर FIR:उन्नाव में व्हाट्सएप ग्रुप से देते थे खनन इंस्पेक्टर की लोकेशन

उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में खनन प्रवर्तन टीम का पीछा करने और उनकी गतिविधियों की जानकारी साझा करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें एक व्हाट्सएप ग्रुप मिला जो अवैध खनन में लिप्त लोगों को सूचनाएं दे रहा था। प्रवर्तन टीम के प्रभारी प्रज्वल सिंह ने बताया कि शनिवार रात को वे खनन संबंधी कार्यों के लिए क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन में सवार तीन व्यक्ति उनका पीछा करते हुए दिखे। संदेह होने पर टीम ने वाहन को रुकवाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों की पहचान कानपुर नगर के घाटमपुर निवासी रवीन्द्र सिंह, दानिश और फजलगंज निवासी अंकुश यादव के रूप में हुई। आईफोन की जांच में हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा नाम का एक व्हाट्सएप ग्रुप सामने आया। इस ग्रुप में 37 सदस्य थे और इसमें खनन अधिकारी व प्रवर्तन टीम की लोकेशन, तस्वीरें और वॉयस मैसेज लगातार साझा किए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, यह जानकारी अवैध खनन और परिवहन में शामिल वाहन मालिकों तक पहुंचाई जा रही थी, ताकि वे जांच से बच सकें। रवीन्द्र सिंह ने स्वीकार किया कि वे और उनके साथी प्रवर्तन टीम की लोकेशन बताकर अवैध खनन में संलिप्त लोगों से पैसे लेते थे। आरोपियों ने बताया कि टीम जहां भी जाती थी, उसकी जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी जाती थी ताकि ट्रक मालिक अपने वाहनों को छिपा सकें। पुलिस ने कहा कि इस कृत्य से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई, राजस्व की हानि हुई और प्रवर्तन अधिकारियों की जान-माल की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हुआ।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:15 am

जिला खेल अधिकारी गोद में बच्चा लेकर थाने पहुंची:कहा- मार्शल आर्ट एकेडमी की संस्थापक फर्जी पत्रकार के नाम से धमकियां देती है

अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शनिवार को खेल प्रतियोगिता कराने को लेकर हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने बिना अनुमति के स्टेडियम में जबरन टेंट लगाने का प्रयास किया। जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा ने इसकी सूचना अरावली विहार थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टेंट का सामान हटवा दिया। स्टेडियम में जबरन टेंट लगाया,गार्ड के साथ बदतमीजी की जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा ने शिकायत में बताया कि पायल सैनी और अविनाश मल्होत्रा ने स्टेडियम गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार किया और हंगामा किया। अधिकारी का कहना है कि बिना प्रशासनिक अनुमति किसी निजी संस्था को प्रतियोगिता आयोजित करने की अनुमति नहीं है। इस दौरान खेल अधिकारी का कहना है कि अविनाश मल्होत्रा पायल सैनी के साथ मिलकर मनमानी करता है। पायल सैनी हमें धमकी देती है अविनाश तुम्हें देख लेंगे। अधिकारी का कहना है कि पायल सैनी इस के साथ यौन शोषण केस में फसाने की धमकी देती है। वहीं, रानी लक्ष्मी मार्शल एकेडमी की संस्थापक पायल सैनी ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कोई टेंट नहीं लगाया था। जिला खेल अधिकारी के कहने पर सिर्फ टेंट का सामान मंगवाया गया था, क्योंकि 2 नवंबर को मार्शल आर्ट्स की स्पर्धा आयोजित होनी थी। उन्होंने कहा कि अधिकारी झूठे आरोप लगा रही हैं।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:15 am

आज VDO भर्ती परीक्षा, बोर्ड ने कैंडिडेट को दी गूगल-लोकेशन:ड्रेस कोड भी लागू; चेयरमैन की पोस्ट- सभी को शुभकामनाएं, गणेशजी का नाम लेकर पहुंचें

राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे से एंट्री शुरू हो गई है। आज की परीक्षा बोर्ड के नए बदलावों के साथ हो रही है। कुल 38 जिलों में से 5 जिलों के कैंडिडेट को सेंटर लोकेशन भेजी गई है। इसके अलावा ड्रेस कोड और एक ही पारी में एग्जाम के नियम भी आज से प्रभावी हुए हैं। बोर्ड चेयरमैन ने भी आज सुबह नए बदलावों को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। हालांकि, गूगल लोकेशन वाले लिंक में सेंटर की फोटो आज नजर नहीं आएगी। इस फीचर को आने वाली एग्जाम में शुरू किया जा सकता है। 5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट, 10 बजे तक एंट्री एक पारी में होने वाली इस एग्जाम में कुल 5.40 लाख कैंडिडेट रजिस्टर्ड हैं। समय से कैंडिडेट एग्जाम सेंटर पहुंच सकें, इसलिए एग्जाम शुुरू होने को समय 11 बजे से रखा गया है। एग्जाम के लिए एंट्री 10 बजे तक बंद हो जाएगी। वहीं, नए बदलाव में गूगल लोकेशन वाली सुविधा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर के कैंडिडेट को मिलेगी।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:15 am

वाराणसी के रणबांकुरे मैदान में कीचड़, सड़क पर होगी दौड़:अग्निवीर भर्ती रैली के लिए नेहरू पार्क से विजयंता चौराहे तक बनेगा ट्रैक

वाराणसी में अग्निवीर भर्ती रैली आगामी 8 नवंबर से 21 नवंबर तक होगी। इसे लेकर वाराणसी के छावनी परिषद में स्थित रणबांकुरे मैदान और परिसर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पिछले दिनों हो रही बारिश से मैदान में कीचड़ है। ऐसे में भर्ती दौड़ के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। यदि कीचड़ नहीं सूख पाया तो अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ना होगा। इसके लिए नेहरू पार्क से विजयंता चौराहे तक रेसिंग ट्रैक चिह्नित किया गया है। सड़क पर होगी 1600 मीटर की रेस भर्ती निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया - अग्नि वीर भर्ती 8 से 21 नवंबर तक वाराणसी के रणबांकुरे मैदान में आयोजित है। हो रही बारिश से मैदान में जगह-जगह कीचड़ है। जिसे हम अपने प्रयासों से सूखने की कोशिश कर रहे हैं। साथ में नगर निगम और छावनी परिषद हमारी मदद कर रहा है। यदि कीचड़ समय पर नहीं सूखा तो हम 1600 मीटर की रेस सड़क पर करवाएंगे। ताकि भर्ती प्रक्रिया में एक दिन भी रूकावट न आये। लग रहा वाटर प्रूफ पंडाल और टिन शेड भर्ती निदेशक ने बताया - रणबांकुरे स्टेडियम में बारिश बाधा न बने इसके लिए नगर निगम के सहयोग से वाटर प्रूफ पंडाल और टिन शेड लगाया जा रहा है। ताकि किसी भी स्थिति में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित न होने पाए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के ठहराव स्थल पर फागिंग कराई जा रही है। साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है। भर्ती की प्रक्रिया 8 नवंबर की सुबह से शुरू होकर 21 नवंबर तक चलेगी। अभ्यर्थियों को ये दस्तावेज लाने होंगे जरूरी सेना की अग्निवीर योजना में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी दस्तावेज की मूल कॉपी लाना अनिवार्य होगा। इसमें अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, धर्म प्रमाणपत्र, पुलिस एवं विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान एवं नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की मूल कॉपी साथ लाना होगा।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:14 am

बुलंदशहर में AQI 336 पार:आंखों में जलन, सांस के मरीजों को बाहर न निकलने की सलाह

बुलंदशहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को 336 के पार पहुंच गया। यह पिछले चार महीनों में पहली बार है जब जिले में AQI का स्तर 330 से अधिक दर्ज किया गया है, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। प्रदूषण के इस बढ़े हुए स्तर से लोगों को आंखों में जलन की समस्या हो रही है, जबकि चिकित्सकों ने सांस के मरीजों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। एक दिन की राहत के बाद प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा है। शुक्रवार को बूंदाबांदी के बाद शहर का AQI 90 और खुर्जा का 95 मापा गया था। हालांकि, अगले ही दिन शनिवार को सुबह से वायु प्रदूषण का ग्राफ बढ़ना शुरू हो गया, जो शाम तक 214 पर पहुंच गया। खुर्जा का AQI शनिवार को 135 दर्ज किया गया था। बढ़े हुए प्रदूषण के बावजूद, नगर में कई स्थानों पर कूड़ा जलाया जा रहा है। इसके साथ ही, खोदाई और निर्माण कार्य भी जारी हैं, जो धूल और प्रदूषण में वृद्धि कर रहे हैं। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी विमल कुमार ने बताया कि कूड़ा-कचरा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 8:13 am