धौलपुर में सर्दी ने दिखाए तेवर, ठिठुरते दिखे लोग:उत्तरी हवाओं और कोहरे से जनजीवन प्रभावित
धौलपुर जिले में उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कोहरे और ओस की बूंदों ने गलन में इजाफा किया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिनभर सर्द माहौल रहने से लोगों की दिनचर्या में बदलाव आया है। ठंडी हवाओं और कमजोर धूप के कारण लोग सुबह देर तक घरों में रुकने और शाम को जल्दी लौटने को मजबूर हैं। इस मौसमी बदलाव का असर बाजारों पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।सर्दी से बचाव के लिए लोग घरों और बाजारों में अलाव तापते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने जिले में बढ़ती सर्दी को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। लोग गर्म कपड़े पहनकर और अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
दरगाह उर्स में आज पेश होगी PM की चादर:केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचें अजमेर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आज अजमेर दरगाह में चादर पेश की जाएगी। पीएम मोदी की ओर से केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू चादर पेश करेंगे। वे अजमेर पहुंच चुके हैं। चादर पेश करने के बाद पीएम मोदी का जायरीन के नाम संदेश बुलंद दरवाजे से सुनाया जाएगा। 814वे उर्स में पीएम मोदी की ओर से 12वीं बार अजमेर दरगाह में चादर पेश की जाएगी। बता दें,अजमेर दरगाह का उर्स सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (गरीब नवाज) की पुण्यतिथि (विसाल) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जो उनके अल्लाह से मिलन का जश्न होता है,यह त्योहार इस्लामी कैलेंडर के रजब महीने में, उनकी मृत्यु के दिन (6 रजब) से शुरू होकर छह दिनों तक चलता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं और शांति व भाईचारे का संदेश देते हैं। रजब इस्लामी (हिजरी) कैलेंडर का सातवां महीना है और अल्लाह द्वारा निर्धारित चार पवित्र महीनों में से एक है। रजब का महीना शाबान और रमज़ान के पवित्र महीने से पहले आता है। अजमेर दरगाह विवाद से संबंधित ये खबरें भी पढ़िए... अजमेर दरगाह विवाद हाईकोर्ट पहुंचा:अंजुमन कमेटी की सिविल कोर्ट में सुनवाई पर रोक की मांग, केंद्र का तर्क- कमेटी नहीं लगा सकती याचिका क्या पहले महादेव का मंदिर थी अजमेर शरीफ दरगाह; पक्ष और विपक्ष पर वो सब कुछ जो जानना जरूरी ...... पढ़ें ये खबर भी... कलंदर-मलंगों ने आंख में डाले चाकू-सरिए; VIDEO:दिल्ली से छड़ी लेकर 18 दिन में पैदल अजमेर पहुंचे; उर्स में दिखाए करतब देशभर से कलंदर और मलंग अजमेर पहुंचे। यहां हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए जुलूस निकाला। किसी ने जीभ में लोहे की नुकीली छड़ घुसा ली तो किसी ने छड़ को गर्दन के आर-पार कर दिया। एक कलंदर ने चाकू से आंख की पुतलियां बाहर निकाल दी। वहीं एक ने आंख में लोहे का सरिया डाल लिया। उर्स में कलंदर और मलंग के करतब देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया। यह नजारा रविवार को गरीब नवाज के 814वें उर्स पर देखने को मिला। पूरे देश से करीब 2 हजार मलंग और कलंदर दिल्ली में जुटे इसके बाद महरौली से 450 किमी का सफर 18 दिन में पूरा करके अजमेर पहुंचे। पूरी खबर पढें
बूंदी में सोमवार सुबह 9 बजे के बाद घना कोहरा छाया रहा। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोहरे का असर साफ देखा गया। विजिबिलिटी 40 से 50 मीटर से भी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे के कारण सर्दी का असर और बढ़ गया है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव तापते दिखे। लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया, वहीं चाय, कॉफी और अन्य गर्म पेय पदार्थों का सेवन भी बढ़ गया।सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। घर-घर दूध सप्लाई करने वाले दूधियों को भी कम विजिबिलिटी और ठंड के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिले में पिछले 5 दिनों का तापमान इस प्रकार रहा: गुरुवार को अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री; शुक्रवार को अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री; शनिवार को अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री; रविवार को अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री; और सोमवार को अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कोहरे और सर्दी का असर बना रह सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।
सतना जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के मारकुंडी थाना क्षेत्र में बकरी चोर गिरोह ने चरवाहों पर हमला कर 26 बकरियां लूट लीं। यह घटना बीते तीन सप्ताह में इसी इलाके में हुई दूसरी बड़ी वारदात है। मारकुंडी थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल के अनुसार, रविवार दोपहर कुछ चरवाहे बकरियों के साथ कुसमुही जंगल की ओर गए थे। अचानक दर्जनभर बदमाश आए, चरवाहों को पीटा और एक को कुल्हाड़ी से घायल कर दिया। फिर रस्सियों से बांधकर 26 बकरियां ले गए। परिजनों ने जंगल में जाकर पीड़ितों को मुक्त कराया और पुलिस को सूचना दी। सीमा पर अलर्ट मोड, सर्चिंग शुरू इस वारदात के बाद चित्रकूट सब डिवीजन के मारकुंडी, मझगवां, चित्रकूट, बरौंधा और सभापुर थाना क्षेत्रों से लगे यूपी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट मोड पर है। टीमें लगातार सर्चिंग कर संदिग्धों पर नजर रख रही हैं। ग्रामीणों और चरवाहों को अकेले जंगल न जाने की सलाह दी जा रही है। मझगवां टीआई आदित्य नारायण धुर्वे और मारकुंडी थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने रविवार देर शाम दलबल के साथ कल्याणपुर और आसपास के इलाकों में सघन सर्चिंग की। मारकुंडी थाने में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पूर्व क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक रिएलिटी शो का एक प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है। उसमें उन्होंने अपने विरोधियों को सीधा संदेश दिया है कि वो उनकी तरह स्नानघर के कबूतरों की तरह भूखे या कमजोर नहीं हैं। सिद्धू ने अपने शायरना अंदाज में कहा है कि बाज की जिंदगी जीता हूं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो अपलोड करने से साफ है कि सिद्धू जल्दी कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं। उन्होंने वीडियो में हमामों कबबूतर का भूखा नहीं, मैं बाज की जिंदगी है जाहिदाना, पलटना झपटना झपटके पलटना, अरे खून गर्म रखने का ये तो है बहाना लाइनें कही हैं। इन लाइनों का अर्थ है कि स्नानघर के कबूतरों जैसा भूखा व कमजोर नहीं हूं। मैं तो बाज की जिंदगी जीता हूं जो संयम, स्वाभिमान और ऊंचाई वाली होती है। आसमान में पलटना, झपटना और झपटकर पलटना ये कोई बहाना नहीं है बिल्क यह अपने जोश जज्बे और आत्म सम्मान को जीवित रखने का तरीका है। नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर में बढ़ाया मेल-जोल नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस पार्टी ने सस्पैंड किया है उसके बाद न तो पार्टी ने उन्हें टर्मिनेट किया है और न ही इस पर कोई सफाई सामने आई है। इसी बीच नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर में लोगों से मेलजोल बढ़ा दिया है और पिछले कुछ दिनों से वो लोगों के भोग व अन्य समारोहों में जाने लगी हैं। पत्नी के बयान के बाद पहली बार सिद्धू ने इस तरह का वीडियो अपलोड किया नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ वाले बयान ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचाकर रखी है। नवजोत कौर सिद्धू आए दिन सरकार और अन्य दलों के बड़े नेताओं से सवाल पर सवाल पूछ रही हैं। इस सब के बीच नवजोत सिंह सिद्धू अभी तक चुप थे। सिद्धू ने तब से पहली बार इस तरह का वीडियो अपलोड किया है। हालांकि यह वीडियो एक रिएलिटी शो का प्रोमो है। लेकिन वीडियो में जो शब्द हैं वो सीधे सीधे विरोधियों को जवाब देने वाले हैं। मनसिमरत शैरी ने शेयर किया सिद्धू का मूछों को ताव देने वाला वीडियो नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी मनसिमरत सिंह शैरी ने सिद्ध का मूछों को ताव देने का वीडियो शेयर किया है। नवजोत सिंह सिद्धू के प्रशंसकों को उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। सिद्धू के मूछों को ताव देते का वीडियो सामने आने से पंजाब के राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना है। वीडियो में सिद्धू के करेक्टर को लेकर क्या कहा, जानिए क्लीन करेक्टर: वीडियो की शुरुआत में सिद्धू को मूछों पर ताव देते हुए दिखाया है। वीडियो में कहा जा रहा है कि कभी देखा है 6 फुट 5 इंच का सरदार, जिसका क्लीन करेक्टर हो, किसी की तरफ आंख उठाकर नहीं देखता और कोई उस पर अंगुल नहीं उठा सकता। कोई दाग नहीं है। पंजाब को रिप्रजेंट करता है: वीडियो के अगले भाग में कहा कि सिद्धू पंजाब को पूरी दुनिया में रिप्रजेंट करते हैं। सिद़्धू के बारे में कहा है कि बॉलीवुड में बैठा हो और पंजाब को रिप्रजेंट कर रहा है। वर्ल्ड का सबसे सोणा सरदार। जहां जाता है पंजाब को रिप्रजेंट करते हैं और पंजाब की बात करते हैं। जहां जाते हैं लगता है पंजाब आ गया: वीडियो में कहा है कि वो बंदा पंजाब की बात करता है। जहां वो जाते हैं चाहे बॉम्बे उतरते हैं दुनिया को लगता है पंजाब उतर रहा है। अमेरिका जाते हैं तो लगता है पंजाब आ गया। जहां जाते हैं वहां लगता है पंजाब आ गया। 21 हजार लोग देख चुके हैं: मनसिमरत सिंह शैरी ने जो वीडियो शेयर किया है उसको अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 800 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। -----
भीलवाड़ा में इस बार सर्दी का असर काफी कम है,शुरुआत से ही हल्की ठंड के बाद अब आधा पौष माह बीतने के बाद भी दिन के साथ-साथ रात-रात का पारा भी बढ़ा हुआ है। पौष माह में पड़ती है कड़ाके की ठंड धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आमतौर पर पौष माह में कड़ाके की ठंड की पड़ती है, इसी के चलते विभिन्न मंदिरों में पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाता है और भगवान को गर्म व्यंजनों का भोग लगाया जाता है, इस बार आधा पौष माह निकल चुका है लेकिन रात का तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है जबकि इस समय पारा 5 डिग्री तक हो लुढ़क जाता है। सर्दी की कमजोर शुरुआत इस बार सर्दी शुरुआत से ही काफी कमजोर रही थी ओर उसका असर अभी बना हुआ है।भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में सुबह शाम की हल्की ठंड और दोपहर में तेज धूप के चलते सर्दी का असर काफी कम है।बढ़े हुए तापमान के चलते शहरवासी गर्म कपड़े नहीं निकाल पाएं है। दिन के साथ रात का पारा भी चढ़ा इन दिनों भीलवाड़ा में दिन का तापमान 27 से 28 डिग्री वहीं रात का तापमान 10 से 11 डिग्री तक दर्ज किया गया है।इस सप्ताह में दिन का तापमान करीब 24 डिग्री से 25 डिग्री और रात का तापमान 10 से 11 डिग्री तक रहने के चलते ठंड का असर नहीं रहेगा। ठंडी हवाओं की स्पीड कम मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर होने के चलते, इस बार ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पूरी स्पीड से नहीं पहुंच पाई, इसके चलते सर्दी कमजोर बनी हुई है।दिन में तेज धूप और बादलों की आवाजाही के कारण रात के तापमान में भी गिरावट नहीं हो पा रही है। ओस जमीन तक नहीं पहुंच पा रही उन्होंने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के समय आसमान की ऊपरी सतह में बादल छाए रहते हैं इसके कारण रात में आसमान से गिरने वाली ओस जमीन तक नहीं पहुंच पाती है।इस के चलते इस बार तापमान में गिरावट नहीं हुई और ठंड का असर कुछ विशेष नहीं है।
करौली में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा, जिससे सोमवार सुबह जनजीवन और यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। दृश्यता कम होने के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। करौली जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह घना कोहरा देखा गया। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की गति धीमी रही। रोडवेज बस स्टैंड पर भी यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कम दर्ज की गई। बस चालकों और परिचालकों ने बताया कि कोहरे के चलते सड़क पर अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ रही है, जिससे बसों की गति धीमी हो गई है और यात्रियों की संख्या घटने से संचालन प्रभावित हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर भी वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर स्थानीय बाजारों पर भी पड़ा। यात्रियों और आम लोगों की आवाजाही कम होने से दुकानों पर बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। दुकानदारों के अनुसार, सुबह के समय ग्राहक कम निकल रहे हैं, जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। गौरतलब है कि रविवार को भी सुबह करीब 11:30 बजे तक घना कोहरा छाया रहा था। हालांकि, दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिली, लेकिन शाम ढलते ही तापमान में फिर गिरावट आ गई। ठंडी हवा चलने से लोगों को देर शाम और रात में कड़ाके की ठंड का अनुभव हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे का असर जारी रहने की संभावना जताई है।
करनाल शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फेसबुक पर प्रसारित एक वीडियो में अनुसूचित जाति समाज और विशेष रूप से संत श्री गुरु रविदास जी के अनुयायियों के खिलाफ जातिसूचक, अपमानजनक और घृणास्पद भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद गुरु रविदास समाज में भारी रोष देखने को मिला। समाज के लोगों का कहना है कि इस तरह की पोस्ट से न केवल उनकी धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि क्षेत्र की शांति और सद्भावना को भी खतरा पैदा हुआ है। वीडियो को लेकर पुलिस चौकी सदर बाजार में दी गई शिकायतइस मामले में न्यू रमेश नगर करनाल स्थित श्री गुरु रविदास सभा के प्रधान रोहित जोशी की ओर से पुलिस चौकी सदर बाजार में एक लिखित शिकायत दी गई। शिकायत में बताया गया कि फेसबुक पर डाले गए वीडियो में अनुसूचित जाति समुदाय के प्रति जानबूझकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। आरोप है कि वीडियो सार्वजनिक मंच पर फैलाकर समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने और जातिगत वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया। गांव कलरो निवासी युवक पर आरोप, साक्ष्य भी सौंपेशिकायत में आरोपी के रूप में गांव कालरो निवासी अमित का नाम सामने आया है। बताया गया कि आरोपी ने जानबूझकर यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। शिकायतकर्ता की ओर से पुलिस को वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग, यूआरएल लिंक और आवश्यक स्क्रीनशॉट भी साक्ष्य के रूप में सौंपे गए हैं, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। समाज ने की सख्त कार्रवाई की मांगश्री गुरु रविदास सभा के प्रधान रोहित जोशी ने कहा कि इस तरह के वीडियो समाज को बांटने और आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। उन्होंने मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी संस्था पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेगी। शिकायत मिलने पर एएसआई ने की प्रारंभिक कार्रवाईपुलिस चौकी सदर बाजार के इंचार्ज एएसआई सतीश कुमार ने शिकायत प्राप्त होने के बाद प्रारंभिक कार्रवाई की। सतीश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि मामला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से जुड़ा हुआ है। सिटी थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भदोही जनपद के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा को सशर्त जमानत दे दी है। विष्णु मिश्रा दुष्कर्म पीड़िता को धमकी देने के एक गंभीर मामले में आगरा जेल में बंद थे। न्यायमूर्ति राजबीर सिंह की एकल पीठ ने यह आदेश सुनाया, जिसके बाद मामले को लेकर चर्चा फिर तेज हो गई है। यह मामला वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां 13 सितंबर 2021 को एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्रा, बेटियां रीमा पांडे और सीमा पांडेय सहित कुल 12 लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और हत्या का प्रयास किया। महिला ने सामूहिक दुष्कर्म के गंभीर आरोप भी लगाए। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपियों ने उसके घर में घुसकर बयान बदलने और मामले में सुलह करने के लिए दबाव बनाया तथा धमकी दी। इस प्रकरण में विष्णु मिश्रा 24 जुलाई 2022 से जेल में बंद थे। विष्णु मिश्रा की ओर से अप्रैल 2025 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में तीसरी जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। इससे पहले, उनकी पहली जमानत अर्जी 30 अक्तूबर 2023 को और दूसरी 3 मार्च 2025 को खारिज हो चुकी थी। तीसरी अर्जी पर सुनवाई के दौरान याची के अधिवक्ता ने दलील दी कि विष्णु मिश्रा निर्दोष हैं और उन्हें राजनीतिक व व्यक्तिगत कारणों से झूठे मामले में फंसाया गया है। अधिवक्ता ने यह भी कहा कि घटना के लगभग नौ महीने बाद प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसका कोई संतोषजनक कारण नहीं बताया गया। शिकायतकर्ता महिला की ओर से पेश अधिवक्ता ने जमानत का विरोध किया और तर्क दिया कि यदि आरोपी को जेल से रिहा किया जाता है, तो वह साक्ष्यों से छेड़छाड़ कर सकता है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने पाया कि शिकायतकर्ता की गवाही पहले ही ट्रायल कोर्ट में दर्ज की जा चुकी है। ऐसे में न्यायालय ने इसे जमानत का उपयुक्त मामला मानते हुए आदेश पारित किया।
यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सरकार आज 2025-26 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। इससे पहले सीएम आवास पर कैबिनेट बैठक हुई, जहां थोड़ी देर में बजट को मंजूरी दी जाएगी। विधानसभा में 11 बजे से 12:20 बजे तक प्रश्नकाल चलेगा। इसके बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे। बजट करीब 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का होने का अनुमान है। इसके बाद आठ विधेयक सदन में रखे जाएंगे। ‘वंदे मातरम्’ पर करीब चार घंटे चर्चा होगी। इस बीच सपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अपने हाथ में कोडीन सिरप के पोस्टर ले रखे थे। कुछ ने पोस्टर पहन रखे थे। इन पर लिखा था- कोडीन सिरप बना जहर, माफियाओं का छाया कहर। कोडीन से मासूमों की जान गई। भाजपा की सरकार नाकाम है। सदन में क्या चल रहा है? नेताओं के बयान और जवाब पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
प्रयागराज इन दिनों पूरी तरह से क्रिसमस के रंग में रंगने लगा है। शहर के ऐतिहासिक गिरजाघरों से लेकर बाजारों तक, हर तरफ क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के सिविल लाइंस स्थित प्रसिद्ध ऑल सेंट्स कैथेड्रल (पत्थर गिरजाघर) में विशेष आकर्षण देखने को मिल रहा है। गोथिक शैली के चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। इसके अलावा कटरा स्थित सेंट जोसेफ कैथेड्रल और लाल गिरजाघर में भी विशेष प्रार्थना सभाओं (मिडनाइट मास) की तैयारी पूरी कर ली गई है। चर्च परिसरों में प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती हुई आकर्षक झांकियां (चरनी) बनाई जा रही हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बाजारों में बढ़ी रौनक सिविल लाइंस, कटरा और चौक के बाजारों में क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज की ड्रेस और सजावटी सामानों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। इस बार बाजारों में 2 फीट से लेकर 10 फीट तक के आर्टिफिशियल क्रिसमस ट्री उपलब्ध हैं। सांता क्लॉज के मुखौटे और 'मैरी क्रिसमस' लिखे हुए सितारों की मांग सबसे अधिक है। शहर की बेकरियों में भी क्रिसमस केक और प्लम केक की खुशबू महकने लगी है, जहां लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।
बिहार में पहली बार एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तहत ईस्ट जोन वाइस चांसलर्स एक मंच जुटेंगे। आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में एआईयू की ईस्ट जोन वाइस चांसलर्स मीट 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। यह पहली बार है जब बिहार के किसी यूनिवर्सिटी को इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक की मेजबानी का अवसर मिला है। दो दिवसीय कार्यक्रम 22 और 23 दिसंबर को कैंपस में होगा। यूनिवर्सिटी के कुलपति शरद कुमार यादव ने बताया कि इस मीटिंग का मुख्य विषय उच्च शिक्षण संस्थानों में सतत विकास और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में देश के पूर्वी क्षेत्र की 70 से अधिक यूनिवर्सिटी के कुलपति और वरिष्ठ शिक्षाविद शामिल हो रहे हैं। कई यूनिवर्सिटी के कुलपति ऑनलाइन भी जुड़ेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विशेष अतिथि होंगे। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी सम्मानित अतिथि के तौर कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कुलपति ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के अनुरूप एकेयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से स्टेम सेल टेक्नोलॉजी, एस्ट्रोनॉमी और दर्शनशास्त्र जैसे नए स्कूल शुरू किए गए हैं। यह बैठक न केवल एकेयू बल्कि बिहार को राष्ट्रीय उच्च शिक्षा के मानचित्र पर मजबूत पहचान दिलाएगी। भारत में उच्च शिक्षा के मानकों और गुणवत्ता को बनाए रखना मकसद एआईयू अध्यक्ष प्रो. विनय पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालयों को एक साथ लाने और उनके बीच बेहतर तालमेल बिठाने का अवसर प्रदान करना इसका मकसद है। उच्च शिक्षा के मानकों और गुणवत्ता को बनाए रखने पर चर्चा करना। सांस्कृतिक, अकादमिक, खेल और शोध संबंधी गतिविधियों के लिए उच्च स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित कराना है। वहीं, एआईयू के जनरल सेक्रेटरी पंकज मित्तल ने बताया कि कुलपतियों की बैठकों का मुख्य मकसद भारत में उच्च शिक्षा के मानकों और गुणवत्ता को बनाए रखना, विश्वविद्यालयों के बीच समन्वय स्थापित करना है, ताकि विकसित भारत के विजन को साकार किया जा सके।
चेन्नई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। स्टालिन सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए, सेकंडरी ग्रेड वरिष्ठ शिक्षक संघ (एसएसटीए) ने 26 दिसंबर को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। यह विरोध प्रदर्शन 20 से ज्यादा सालों से चली आ रही वेतन असमानता की समस्या को हल करने की मांग को लेकर किया जा रहा है।
सोनीपत पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चरस तस्करी में संलिप्त एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 301 ग्राम चरस बरामद की है। पूरी कार्रवाई NDPS एक्ट के तहत नियमानुसार की गई। पुलिस ने गुप्त रूप से सूचना के आधार पर गांव फरमाना, के साहिल को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वह चरस बेचने का काम करता है और जाजी–लोहारी टीब्बा रोड पर घूम रहा है। सूचना को विश्वसनीय मानते हुए NDPS एक्ट की धारा 42 के तहत नोटिस तैयार कर रोजनामचा में दर्ज कराया गया।पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और गांव जाजी के प्राइमरी स्कूल के पास रजबाहे किनारे एक युवक दिखाई दिया। पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम साहिल निवासी गांव फरमाना बताया। पुलिस को उसके पास नशीला पदार्थ होने का शक हुआ। ASI प्रदीप ने आरोपी को उसके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया कि वह अपनी तलाशी किसी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट या राजपत्रित अधिकारी के सामने करवा सकता है। आरोपी ने लिखित रूप में राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी करवाने की इच्छा जताई। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशीड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारी ईश्वर सिंह, AETO कार्यालय उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त सोनीपत को मौके पर बुलाया गया। उनके पहुंचने के बाद औपचारिकताओं को पूरा कर आरोपी की तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान आरोपी की जैकेट से पीले रंग की पॉलीथिन में रखी चरस बरामद हुई। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन करने पर चरस 301 ग्राम पाई गई। बरामद चरस का कपड़े का पलंदा तैयार कर उस पर पुलिस व राजपत्रित अधिकारी की मोहर लगाई गई।बरामदगी की फर्द मौके पर तैयार की गई, जिस पर आरोपी व गवाहों के हस्ताक्षर कराए गए। पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ई-साक्ष्य के रूप में सुरक्षित की गई। बरामद चरस को पुलिस कब्जे में लिया गया।NDPS एक्ट में मुकदमा दर्जआरोपी साहिल के खिलाफ धारा 20 NDPS एक्ट के तहत थाना मोहाना में मामला दर्ज किया गया। मौके पर आगे की जांच के लिए ASI विक्रम, क्राइम यूनिट कुंडली को नियुक्त किया गया। FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पूरे मामले की जानकारी SHO थाना मोहाना को दी गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर नशा तस्करी नेटवर्क के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
कानपुर में ठंड और कोहरे के चलते स्कूलों का समय बदला गया है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि सोमवार से कानपुर नगर में 12वीं तक के सभी स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। डीएम ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। सोमवार सुबह 10 बजे की टाइमिंग के हिसाब से बच्चे स्कूल के लिए निकले। सुबह कानपुर में जहां घना कोहरा छाया था। वहीं, 10 बजे तक कोहरा खत्म हो गया। इससे छात्रों ने राहत महसूस की। 3 दिन की छुट्टी के बाद आज स्कूल खुलेइससे पहले गुरुवार को DM ने आदेश जारी कर शुक्रवार-शनिवार को ठंड के चलते छुट्टी घोषित कर दी थी। रविवार को साप्ताहिक छुट्टी थी। फिर सोमवार के लिए नया आदेश जारी करते हुए स्कूल खोलने की टाइमिंग बदल दी गई। शहर में ठंड की बात करें तो पारा 10 डिग्री से नीचे ही बना है। शुक्रवार को सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। आए दिन कानपुर यूपी में सबसे ठंडा भी रिकॉर्ड किया जा रहा है। छात्र बोले- कोहरे में निकलने पर दिक्कत होती थीस्कूलों की टाइमिंग में बदलाव के बाद छात्रों ने बड़ी राहत महसूस की है। सुबह की कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच स्कूल जाने की परेशानी अब कम हो गई है। पहले कोहरे में निकलने पर दिक्कत होती थी। सड़क पर गाड़ियां नहीं दिखती थीं तो एक्सीडेंट का डर रहता था। बच्चों की सेहत पर पड़ने वाले असर को लेकर पेरेंट्स भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। छात्रों का कहना है कि नई टाइमिंग से न सिर्फ ठंड से बचाव हुआ है, बल्कि पढ़ाई पर ध्यान लगाना भी आसान हो गया है। ठंड में छात्र कुछ सावधानियां बरतें -------------------- ये खबर भी पढ़िए- कानपुर में घना कोहरा, ट्रेनें 18 घंटे तक लेट: हार्ट अटैक के मरीज बढ़े, कार्डियोलॉजी OPD में 398 पेशेंट पहुंचे; मॉर्निंग वॉक से बचें कानपुर में सोमवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को दृश्यता कम होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और लोग सावधानी बरतते नजर आए। घने कोहरे के चलते ठंड का असर भी बढ़ गया है, जिससे सुबह के समय बाहर निकलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई। पढ़ें पूरी खबर...
श्रीगंगानगर में घने कोहरे का कहर:विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
बॉर्डर से सटे श्रीगंगानगर जिले में पश्चिमी विक्षोभ के असर से घना कोहरा और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। सोमवार सुबह जिलेभर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी महज 10 मीटर से भी कम रह गई। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और ड्राइवरों को हेडलाइट जलाकर स्लो स्पीड से चलना पड़ा। मौसम रडार स्टेशन के पर, सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार को न्यूनतम 9.3 और अधिकतम 25.0 डिग्री रहा, जबकि शनिवार को न्यूनतम 9.4 और अधिकतम 26.5 डिग्री दर्ज हुआ। कोहरे के कारण दिन का तापमान गिरा है, जबकि रात का तापमान बढ़ने से उतार-चढ़ाव जारी है। कोहरे में नमी की मात्रा 74% तक पहुंच गई, जिससे बूंदाबांदी जैसी स्थिति बनी और सड़कें गीली हो गईं। ठंडी हवाओं ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया। वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई, कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मंगलवार से तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे तेज सर्दी का दौर शुरू होगा। उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा।
आजमगढ़ मे कोहरे का असर छठवें दिन भी जारी रहा। जिले में घने कोहरे के कारण दिन में चलने वाली गाड़ियां लाइट जला कर चल रही है। बुधवार से जिले में कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है। शनिवार को दोपहर 2 घंटे के लिए सूर्य के दर्शन हुए थे। वहीं रविवार को आजमगढ़ में दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। यही कारण है कि दोपहर तक कोहरा छाया रहा। रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। वहीं कोहरे के कारण दृश्यता तीन मीटर ही रह जा रही है। ऐसे में सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन से जनजीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है। जिले में लोग ठिठुरते हुए अपने गंतव्य स्थलों को आते जाते दिखे। तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। इस मौसम का असर बसों और रेलों पर भी पड़ रहा है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में दूर दराज जाने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। 4 घंटे में अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचने वाली बसें 6 घंटे से 7 घंटे में पहुंच रही हैं। इसका मुख्य कारण घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी का कम होना है। जिले में घने कोहरे के कारण ही गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो गई। और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी लोग मेरठ के रहने वाले थे जो वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। जिस कारण यह हादसा हो गया। आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सर्दी मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में और घना कोहरा पड़ेगा इसके साथ ही सर्दी भी पड़ेगी। कोहरे का असर सड़कों पर भी पड़ा है। यही कारण है कि 6 दिन पूर्व आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में एक कार घने कोहरे के कारण पेड़ से जा टकराई थी। जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई थी। वहीं जिला प्रशासन रैन बसेरे को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दे चुका है। जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में लगातार अलाव और रैन बसेरे का निरीक्षण कर रहे हैं।
पाली शहर के बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में बने एएनएम हॉस्टल का विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में दो मंजिला छात्रावास को दो मंजिल और बढ़ाकर चार मंजिला बनाया जाएगा। विस्तार कार्य पूरा होने के बाद हॉस्टल में 90 एएनएम छात्राओं के रहने की सुविधा उपलब्ध होगी। हॉस्टल विस्तार का काम अगले 9 महीनों में पूरा होने की संभावना है। ट्रेनिंग के दौरान हॉस्टल में रहना अनिवार्य पाली के बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में फिलहाल दो मंजिला नर्सेज छात्रावास संचालित है, जहां अभी 36 एएनएम स्टूडेंट रह रही हैं। सरकार की ओर से एएनएम ट्रेनिंग के दौरान हॉस्टल में रहना अनिवार्य किए जाने के बाद सभी छात्राओं को एक साथ ठहराने की व्यवस्था आवश्यक हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौजूदा हॉस्टल का विस्तार कर उसे चार मंजिला बनाया जा रहा है। चार मंजिला हॉस्टल में 45 कमरे, 90 छात्राओं की क्षमता वर्तमान एएनएम हॉस्टल में 18 कमरे, 16 लेट-बाथ, किचन, डायनिंग हॉल, बीमारी कक्ष, वार्डन रूम और परिजनों से मिलने के लिए अलग कक्ष बने हुए हैं। इस भवन के निर्माण पर पहले ही करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। अभी यहां 36 एएनएम के रहने की व्यवस्था है। अब हॉस्टल में दो मंजिल और जोड़ने पर करीब 2 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट खर्च होगा। नए निर्माण में 27 कमरे बनाए जाएंगे। विस्तार पूरा होने के बाद चार मंजिला हॉस्टल में कुल 45 कमरे होंगे, जिनमें 90 एएनएम स्टूडेंट एक साथ रह सकेंगी। छात्राओं को मिलती हैं ये सुविधाएं हॉस्टल में केवल ट्रेनिंग ले रही एएनएम छात्राओं को ही आवासीय सुविधा दी जाती है। सरकार की ओर से उन्हें निशुल्क रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही हॉस्टल में कुक, गैस सिलेंडर और किचन की व्यवस्था भी है। छात्राएं अपनी पसंद की खाद्य सामग्री खरीदकर कुक को देती हैं, जो भोजन तैयार करता है। इस पर प्रति छात्रा करीब 1000 रुपए प्रतिमाह खर्च आता है।
अयोध्या और कोरिया के ऐतिहासिक रिश्तों को नई पहचान मिलने जा रही है। 24 दिसंबर को महारानी हो की 10 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यह प्रतिमा सरयू तट स्थित कोरिया पार्क में स्थापित होगी। मूर्ति आज 22 दिसंबर की शाम तक अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। अनावरण समारोह में कोरिया का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा। 24 दिसंबर को होने वाले प्रतिमा अनावरण के साथ ही इंडो-कोरियन फेस्ट का भी शुभारंभ किया जाएगा, जो दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और ऐतिहासिक संबंधों को देश-दुनिया तक पहुंचाएगा।कोरिया पार्क को विकसित कर इसका संचालन करने वाली वेंडर कंपनी के एमडी राहुल शर्मा के मुताबिक कंपनी ने पर्यटन विभाग की ओर से निर्मित इस पार्क में आर्थिक विकास व पर्यटकों के आकर्षण के लिए अस्थायी निर्माण केप्रोजेक्ट पर अनुबंध किया था, जिसको हरी झंडी मिल गई है। उन्होंने बताया कि रानी हो के पार्क में अभी तक कोरियाई रानी की प्रतिमा नहीं लगी थी। अब कोरिया सरकार की ओर से रानी हो की 10 फीट ऊंची प्रतिमा और वहां की समृद्धि के प्रतीक देवताओं व महापुरुषों के प्रतीक मूर्तियां अयोध्या भेजी जा रहीहैं, जिन्हें पार्क में उपयुक्त स्थलों पर स्थापित किया जाएगा। राहुल शर्मा के अनुसार 24 से 26 तक इंडो-कोरियन फेस्ट में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है। इसमें कला, सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी। खेल प्रतियोगिताएं, कोरियन फूड स्टाल, कपड़े की बिक्री आदि का आयोजन किया जाएगा।
सिवनी जिले के ठरकाखेड़ा में आयोजित इनामी कुश्ती दंगल का खिताब दिल्ली के काली घटा पहलवान ने जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर 51 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। यह दंगल सुबह से रात तक चला, जिसमें देशभर के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। ग्रामीण अंचल में पारंपरिक खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह दंगल आयोजित किया गया था। अखाड़े के चारों ओर दर्शकों की भीड़ उमड़ी। ढोल-नगाड़ों की थाप और उद्घोषकों की आवाज ने पूरे माहौल को कुश्तीमय बना दिया। चार पहलवानों को मिला नकद पुरस्कार इस विशाल दंगल में दिल्ली, आगरा, छिंदवाड़ा, सिवनी और जबलपुर सहित विभिन्न राज्यों व जिलों से पहलवान पहुंचे थे। शुरुआती मुकाबलों से लेकर फाइनल तक हर कुश्ती रोमांच से भरपूर रही, जिसमें पहलवानों ने पारंपरिक दांव-पेच, ताकत और रणनीति का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दंगल संचालक मुन्ना महाराज ने बताया कि फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। प्रथम पुरस्कार दिल्ली के काली घटा पहलवान को 51 हजार रुपए का मिला। द्वितीय पुरस्कार आगरा के सौरभ पहलवान ने 31 हजार रुपए का जीता। तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए छिंदवाड़ा के पखड़िया निवासी रोहित पहलवान को मिला, जबकि चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार रुपए सिवनी के ऐरमा निवासी बंटी पहलवान को प्रदान किया गया। महिला पहलवानों ने अखाड़े में दिखाया दमखम दंगल की एक खास विशेषता महिला पहलवानों की भागीदारी रही। कानपुर, राजस्थान, खंडवा और छिंदवाड़ा से आई महिला पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर अपनी ताकत और तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया। महिला मुकाबलों के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर था और हर दांव पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। इस आयोजन ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि ग्रामीण अंचल में कुश्ती जैसे पारंपरिक खेलों के प्रति युवाओं में नया उत्साह भी जगाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दिनेश राय मुनमुन रहे। विशेष अतिथियों में मोहन पांडे माछीवाड़ा, उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल भाटीवाड़ा, पूर्व सरपंच संतोष बघेल पुसेरा और मोंटी पटेल शामिल थे। मुन्ना महाराज ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है। यह घटना सैनिक कॉलोनी इलाके में रात करीब 9 से 9:30 बजे के बीच हुई। विवाद रास्ते से हटने की बात को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सैनिक कॉलोनी निवासी वीरेंद्र मिश्रा (50) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा रजत मिश्रा (24) अपनी स्कॉर्पियो से भदौरिया डेयरी के पास से गुजर रहा था। तभी दीपू जादौन (30) और तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनके बेटे को गालियां दीं। जब रजत ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दो हवाई फायर भी किए वीरेंद्र मिश्रा के अनुसार, आरोपियों ने सिर्फ मारपीट ही नहीं की, बल्कि 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से दो हवाई फायर भी किए। हालांकि, रजत मिश्रा को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना से वह काफी डर गया है। आरोपियों ने फायरिंग के बाद भी उसे जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने बताया कि रजत दूध लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में दीपू जादौन और उसके साथ चल रहे तीन अन्य लोगों से उसने हटने के लिए कहा था। इसी बात पर वे गाली-गलौज करने लगे। जब रजत ने उन्हें गाली देने से मना किया, तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में धारा 296(b) सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से विवेचना की जा रही है। तकनीकी और अन्य साक्ष्यों की भी पड़ताल की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
सहारनपुर के थाना तीतरों क्षेत्र के आसफगढ़ गांव के ग्राम प्रधान के भाई और उसके साथियों पर सरेआम सड़क पर एक एडवोकेट युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, जिला शामली के बल्ला मजरा गांव निवासी एडवोकेट रिहान अपनी ससुराल गांव पापड़ी जा रहे थे। जैसे ही वह तीतरों से पापड़ी जाने वाली सड़क पर पहुंचे, वहां आसफगढ़ ग्राम प्रधान का भाई मनोज अपने कुछ साथियों के साथ बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर खड़ा था। आरोप है कि एडवोकेट रिहान ने जब रास्ता देने के लिए कहा तो मनोज आपा खो बैठा और गाली-गलौज करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर रिहान पर हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने बेल्ट और डंडों से रिहान की जमकर पिटाई की। सरेराह हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान पापड़ी गांव से रिहान के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित रिहान ने बताया कि वो सहारनपुर दीवानी न्यायालय में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के चेंबर में वकालत करता है। आरोप है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ चल रहे एक मुकदमे में वो दूसरे पक्ष का अधिवक्ता है। इसी रंजिश के चलते उसे डराने-धमकाने और मुकदमे से अलग करने के उद्देश्य से यह हमला किया गया। घटना के बाद अधिवक्ता रिहान ने थाना तीतरों में तहरीर देकर मनोज और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उसने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। किसी ने इस घटना की वीडियो बना ली। जिसका वीडियो सामने आया है। थाना तीतरो पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वीडियो की भी जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
झाबुआ शहर के जिला चिकित्सालय के पास स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में सोमवार शाम छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा रामदेवजी को विशेष भोग अर्पित किया। आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बाबा को छप्पन प्रकार के विशेष व्यंजनों का भोग लगाया गया। इन व्यंजनों में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, ताजे फल, नमकीन और ड्रायफ्रूट्स शामिल था। मंदिर परिसर को इन व्यंजनों से भव्य रूप से सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना। इस अवसर पर बाबा की भव्य महाआरती भी की गई। शंख-झालर की ध्वनि और जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने बाबा की आराधना की। महाआरती संपन्न होने के बाद उपस्थित जनसमूह में महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में बहादुर भाई डामोर, दीपक मालवी जैन, रालु मेडा, रमेश भूरिया, दिनेश भूरिया और चंदा भाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सोम काका, शंकर लाल गहलोत, नारायण परमार, कपिल चौहान, लाल सिंह देवल, मुस्कान भूरिया, पायल भूरिया, शिवानी भूरिया और अश्विन डामोर सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के घाघरा गांव स्थित CF बटालियन कैंप में तैनात जवान की गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। जवान को सोमवार तड़के जिला मुख्यालय के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को फिलहाल अस्पताल की मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया है। मृतक जवान की पहचान उत्तरप्रदेश निवासी सोनवीर जाट के रूप में हुई है। घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के खैरागढ़ पहुंचने के बाद सोमवार को पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पुलिस या प्रशासन ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। गोली कैसे चली, यह हादसा था या किसी आपसी विवाद का परिणाम—इन सभी पहलुओं पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटना के बाद कैंप और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस और संबंधित सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं। घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा आधिकारिक बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले को लेकर सतर्कता बरत रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जवान पर गोली चलाने वाला भी सीएफ का जवान अरविंद गौतम बताया जा रहा है। जवान सोनवीर जाट सोया हुआ था, तभी पुरानी रंजिश के चलते अरविंद गौतम ने उस पर गोली चला दी। गोली जवान के हाथ को चीरते हुए उस के गाल पर लगी है। फिलहाल, आरोपी अरविंद गौतम को गिरफ्तार कर गातापार थाना में रखा गया है और मामले की जांच जारी है।
जालोर के बागोड़ा उपखण्ड के दादाल गांव में संसद भवन की तर्ज पर निर्मित मॉडर्न सरकारी स्कूल के लोकार्पण की पूर्व संध्या पर रविवार रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र को उत्सवमय माहौल में बदल दिया। स्कूल परिसर को रंग-बिरंगी आकर्षक रोशनियों से सजाया गया, जिससे नवनिर्मित भवन रात के अंधेरे में भी दूर से जगमगाता नजर आया और लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। कालबेलिया लोकनृत्य ने किया मंत्रमुग्ध रात्रिकालीन सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकारों ने लोकनृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। पारंपरिक वेशभूषा, सधे हुए कदम और लोकधुनों की ताल पर कलाकारों के नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही स्कूल परिसर तालियों और लोकसंगीत की गूंज से भर उठा। कलाकारों ने एक के बाद एक सशक्त प्रस्तुतियां देकर राजस्थानी लोकसंस्कृति की जीवंत झलक पेश की। आसपास के गांवों से उमड़ा जनसैलाब कार्यक्रम में दादाल सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा, महिलाएं और बच्चे पहुंचे। लोग देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे और हर प्रस्तुति का उत्साहपूर्वक आनंद लिया। सांस्कृतिक संध्या ने न केवल ग्रामीणों को पारंपरिक लोककला से जोड़ा, बल्कि स्कूल के लोकार्पण समारोह की भव्यता को भी कई गुना बढ़ा दिया। लोकसंस्कृति से जुड़ाव का संदेश ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोकसंस्कृति को बढ़ावा मिलता है और आने वाली पीढ़ियों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। रात्रिकालीन कार्यक्रम ने दादाल में होने वाले ऐतिहासिक लोकार्पण समारोह की भूमिका को और भी यादगार बना दिया। आज होगा विधिवत लोकार्पण, मंत्री व साधु-संतों का रहेगा सानिध्य दादाल गांव में संसद भवन की तर्ज पर निर्मित मॉडर्न सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल का विधिवत लोकार्पण आज किया जाएगा। करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से बने इस भव्य शैक्षणिक परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।उद्घाटन समारोह पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग मुख्य अतिथि होंगे, जबकि सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई, सांसद, अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहेंगे। ------- संबंधित ये खबर भी पढ़ें ... अमेरिकी डॉक्टर ने बनवाया संसद भवन जैसा स्कूल:जहां जमीन में बैठकर पढ़े, वहां बनवाई 7 करोड़ की बिल्डिंग, मां के कहने पर आया आइडिया राजस्थान के जालोर में आज संसद भवन की तरह दिखने वाली एक खास स्कूल बिल्डिंग का उद्घाटन होगा। सरकारी स्कूल की ये नई बिल्डिंग अमेरिकी एनआरआई डॉक्टर अशोक जैन ने बनवाई है। (पूरी खबर पढ़ें)
महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश के चुनावों के नतीजे: जनता ने विकास और सुशासन को वोट दिया: राजनाथ
महाराष्ट्र नगर पंचायत व नगर परिषद चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुशी जताई है।
लुधियाना के एक निजी अस्पताल पर एक परिवार ने गंभीर आरोप लगाए। परिवार का आरोप है कि उनकी भाभी को शुक्रवार 19 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की थी। इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने की बात कही थी। परिवार के अनुसार मृतका के बच्चे विदेश में रहते हैं इसलिए अस्पताल को सूचित किया गया था कि शव को सोमवार को लिया जाएगा। लेकिन सोमवार सुबह जब परिजन शव लेने अस्पताल पहुंचे तो उन्हें चौंकाने वाली जानकारी दी गई कि मोर्चरी में शव मौजूद ही नहीं है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल इस पूरे मामले में टालमटोल कर रहा है और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा। परिवार ने धरना प्रदर्शन शुरू किया परिवार को आशंका है कि उनकी भाभी का शव गलती या लापरवाही से किसी अन्य परिवार को सौंप दिया गया जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और न्याय की मांग की। वहीं मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई है।
हमीरपुर जिला पिछले पांच दिनों से घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है। 18 दिसंबर से शुरू हुई इस शीतलहर के कारण अब तक धूप नहीं निकली है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ठंड के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लोग केवल आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा है, जहां आम दिनों में काफी चहल-पहल रहती थी। नगर पालिका प्रशासन ने ठंड से राहत देने के लिए जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की है। लोग जगह-जगह आग तापते देखे जा रहे हैं। प्रशासन ने जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण की व्यवस्था भी की है, जिसके लिए टीमें गठित की गई हैं। नगरीय क्षेत्रों के रैन बसेरों में कंबल और बिस्तरों का उचित प्रबंध किया गया है। इस भीषण ठंड के बावजूद किसानों को राहत नहीं मिली है। गलन भरी रातों में भी किसान अपने खेतों में डटे हुए हैं और दिन-रात फसलों की रखवाली कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि जंगली जानवरों ने उनकी रबी की एकमात्र फसल को नुकसान पहुंचाया, तो पूरे साल परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा।
शिवहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच, जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने रविवार देर शाम शहर का भ्रमण कर रसीदपुर दलित बस्ती समेत कई इलाकों में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। ठंड को देखते हुए उन्होंने 22 और 23 दिसंबर को आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन भी स्थगित कर दिया है। जिलाधिकारी ने शीतलहर के मद्देनजर यह आदेश रविवार रात को जारी किया था। इसके तहत, 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां निलंबित रहेंगी। रविवार देर शाम जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रसीदपुर दलित बस्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जरूरतमंदों की पहचान की और उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अविनाश कुणाल और जिला योजना पदाधिकारी सह ओएसडी संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुरैना के देवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुन पुरा में खेत की मेड़ पर तार फेंसिंग को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने लाठियों से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया। आरोप है कि गुर्जर पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने घर में घुसकर सिकरवार दंपति (पति-पत्नी) की बेरहमी से पिटाई की और घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया है। अर्जुन पुरा निवासी अशोक सिकरवार अपने खेत में आवारा पशुओं से बचाव के लिए तार फेंसिंग कर रहे थे। इसी बात पर गांव के ही प्रताप गुर्जर, बबलू गुर्जर और धीरज गुर्जर ने आपत्ति जताई। रविवार सुबह विवाद बढ़ा तो गुर्जर पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया, जवाब में सिकरवार पक्ष ने भी पत्थर फेंके। उस वक्त मामला शांत हो गया, लेकिन शाम होते-होते धीरज गुर्जर ने अपने 25-30 साथियों को बुला लिया और अशोक के घर पर धावा बोल दिया। खुद को कमरे में कैद कर बचाई जान भीड़ ने घर में घुसकर अशोक सिकरवार और उनकी पत्नी गुड्डी सिकरवार को लाठियों से पीटा। परिवार के अन्य सदस्यों ने खुद को घर के अंदर बंद कर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर और बाइक में भी तोड़फोड़ की। इस पूरी घटना का वीडियो परिवार ने घर के अंदर से बना लिया। पीड़ित बोले- आरोपी मंत्री का मीडिया प्रभारी घायल अशोक सिकरवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जिस प्रताप गुर्जर पर वे मारपीट का आरोप लगा रहे हैं, वह कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना का मीडिया प्रभारी है। अशोक का आरोप है कि थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर भी आरोपियों के सजातीय हैं, इसलिए दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहे। अशोक ने बताया कि विवाद 7 दिन से चल रहा था, जब वे थाने गए तो टीआई ने आवेदन लेने से मना कर दिया था और समझौता कराने की बात कही थी, लेकिन सुरक्षा नहीं दी। टीआई बोले- जो नाम लिखवाना चाहते हैं, वो सही नहीं देवगढ़ थाना प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर ने आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि खेत में फेंसिंग को लेकर विवाद है और दोनों तरफ से पथराव हुआ है। अशोक सिकरवार मुझसे पहले कभी नहीं मिले और न ही आवेदन दिया। टीआई ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है, जिसमें पथराव हो रहा है। दोनों पक्षों के लोग घायल हैं। अशोक सिकरवार एफआईआर में जिन लोगों के नाम लिखवाना चाहते हैं, वह सही नहीं लग रहे, इसलिए अभी एफआईआर नहीं हुई है। आज दोनों पक्षों को फिर बुलाया है।
भदोही में शराबी पिता ने बेटे को पटककर मार डाला:सुरियावां में पत्नी से हुआ था विवाद, आरोपी गिरफ्तार
भदोही पुलिस ने अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता ने कथित तौर पर नशे की हालत में अपनी पत्नी से विवाद के दौरान बच्चे को पटक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना सुरियावां थाना क्षेत्र के गुवाली गांव में रात करीब 11 बजे हुई। अभियुक्त रामजी वनवासी (32 वर्ष), निवासी गुवाली, ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़े के दौरान अपने चार वर्षीय बेटे विकास को उठाकर जमीन पर पटक दिया। बच्चे को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सुरियावां में मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद अभियुक्त फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक भदोही, श्री अभिमन्यु मांगलिक ने जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के क्रम में, क्षेत्राधिकारी भदोही के पर्यवेक्षण में सुरियावां पुलिस टीम ने 21 दिसंबर, 2025 को क्षेत्र की देखभाल और चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने नागेंद्र सिंह के भट्ठा कनकपुर से दबिश देकर अभियुक्त रामजी वनवासी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय सिंह और कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल थे।
नए न्यायालय भवन में वकीलों व पक्षकारों के लिए समुचित पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने को लेकर बार एसोसिएशन ने आज से कार्य बहिष्कार किया है। एसोसिएशन ने कहा कि व्यवस्थाएं नहीं होने तक वकील कोर्ट में उपस्थित होकर पैरवी नहीं करेंगे। सभी कोट में कार्य स्थगित रहेगा। अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र ओझा ने बताया- नए कोर्ट भवन परिसर में बैठने और वकीलों के लिखने की टेबल तक नहीं है। इस पर बार एसोसिएशन की ओर से अपने स्तर पर वकील और पक्षकारों के बैठने के लिए नई व्यवस्था की गई लेकिन अनियमितता के कारण वकीलों के बैठने व मूलभूत सुविधाएं नहीं है। यहां पर यूरिनल, पीने का पानी, जिसके आरओ की सही ढंग से सफाई नहीं है, ना ही ऊपर की टंकी व छत की सफाई की गई है। इससे अधिवक्ताओं व पक्षकारों में बीमारी फैलने का अंदेशा है। वहीं पुराने भवन से नए न्यायालय भवन में पैरवी के लिए वकील व पक्षकारों को सड़क पार कर बार-बार जाना व आना पड़ता है। इससे किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्घटना हो सकती है। ओझा ने बताया कि जब तक समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करवा दी जाती। तब तक वकील का न्यायालय के प्रति असहयोग रहेगा। ........... पढें ये खबर भी.... अजमेर में वकीलों ने PWD अधिकारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा:विरोध में PWD कर्मचारी धरने पर बैठे, कल से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी अजमेर में वकीलों ने पुलिस की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यह घटना जयपुर रोड पर जिला न्यायालय के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर वकीलों द्वारा सड़क को दोनों तरफ से जाम करने के दौरान हुई। पूरी खबर पढें
अयोध्या में ठंड ने एक बार फिर तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह से शहर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होकर कई स्थानों पर मात्र 1 मीटर तक सिमट गई, जिसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा है। कोहरे और ठंड का सबसे ज्यादा असर रेल और हवाई सेवाओं पर देखने को मिल रहा है। अयोध्या से आने-जाने वाली करीब 12 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। वहीं, अयोध्या एयरपोर्ट से जुड़ी दो उड़ानों के भी विलंब से पहुंचने की संभावना जताई गई है। सुबह के समय सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और हाईवे पर भी वाहन चालकों को काफी सतर्कता बरतनी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। अधिकतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 2.5 डिग्री नीचे है। दिन और रात दोनों समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 83 प्रतिशत और न्यूनतम 76 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। वातावरण में नमी अधिक होने के कारण कोहरा लंबे समय तक टिके रहने की संभावना है। हवा की गति 1.1 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा दक्षिण-पश्चिमी दिशा से चली। कम रफ्तार की हवा के चलते ठंड और कोहरे का प्रभाव और बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने और कुछ स्थानों पर शीतदिवस की स्थिति बनने की संभावना है। औसत तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा, जबकि हवा पश्चिमी दिशा से सामान्य गति से चलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सुबह और देर रात अनावश्यक यात्रा से बचने, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करने और ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम रखने को कहा गया है।
औरंगाबाद जिले में रबी फसलों की बेहतर सुरक्षा, समय की बचत और लागत कम करने के उद्देश्य से कृषि विभाग की ओर ड्रोन से कीटनाशक एवं उर्वरक छिड़काव की योजना शुरू की जा रही है। यह आधुनिक तकनीक किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित होने वाली है, खासकर ऐसे समय में जब गांवों में कृषि मजदूरों की भारी कमी देखने को मिल रही है। कृषि विभाग की इस योजना के तहत किसान बहुत ही कम शुल्क पर ड्रोन के माध्यम से अपनी रबी फसलों जैसे गेहूं, सरसों और चना में कीटनाशी एवं उर्वरक का छिड़काव करा सकेंगे। इसके लिए कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं, जो किसान ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, वे अपने प्रखंड या जिला स्थित पौधा संरक्षण कार्यालय अथवा ई-किसान भवन में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं। 1 एकड़ में ड्रोन से छिड़काव करने के लिए किसानों को देना होगा 209.50 रुपए पौधा संरक्षण औरंगाबाद के सहायक निदेशक रॉकी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड किसान प्रति एकड़ मात्र 209.50 रुपये की दर से ड्रोन सेवा का लाभ उठा सकते हैं। एक किसान को न्यूनतम 1 एकड़ से लेकर अधिकतम 15 एकड़ तक की फसल में ड्रोन से छिड़काव की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा, किसान इस योजना का लाभ अधिकतम दो बार ले सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन स्व-घोषणा पत्र भरना अनिवार्य होगा। इस स्व-घोषणा पत्र में किसान को यह जानकारी देनी होगी कि कितनी भूमि में छिड़काव कराना है, खेत में कौन-सी फसल लगी है और किस प्रकार के रसायन का छिड़काव किया जाना है। यदि किसान रैयत कृषक हैं, तो उन्हें जमीन की रसीद, आधार कार्ड की फोटो को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। 5 से 7 मिनट में एक एकड़ खेत में ड्रोन से किया जा सकेगा कीटनाशक का छिड़काव ड्रोन तकनीक से छिड़काव का सबसे बड़ा लाभ यह है कि कम समय में अधिक क्षेत्र को कवर किया जा सकता है। कृषि विभाग के अनुसार, ड्रोन के जरिए मात्र 5 से 7 मिनट में एक एकड़ भूमि में छिड़काव संभव है। इससे न केवल श्रम की आवश्यकता कम होती है, बल्कि छिड़काव भी समान और सटीक तरीके से होता है, जिससे फसलों की वृद्धि बेहतर होती है। गौरतलब है कि इससे पहले नबीनगर और बारुण प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से छिड़काव कराया गया था, जहां किसानों का रुझान काफी सकारात्मक रहा। उस अनुभव को देखते हुए अब जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस योजना को लागू किया जा रहा है। कृषि विभाग ने भरोसा दिलाया है कि इस पहल के तहत किसानों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि वे आधुनिक तकनीक के माध्यम से अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ा सकें।
एक नवविवाहिता के साथ तांत्रिक क्रिया के नाम पर उसी के मामा ससुर ने छेड़छाड़ की और सास व मामी सास मूक दर्शक बने रहे। इस तरह के आरोप लगाते हुए पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना सितम्बर महीने की है, जब महिला के साथ बंद कमरे में अभद्रता की गई। बीकानेर के एक थाने में इस आशय का मामला दर्ज होने के बाद अब तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा सकती है। आरोप है कि तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर नव विवाहिता से कथित रूप से छेड़छाड़, शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की गई। महिला का विवाह मई 25 में हुआ था। कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के एक रिश्तेदार का घर में आना-जाना बढ़ गया। वह खूद को तांत्रिक बताते हुए झाड़ा देने के बहाने अनुचित तरीके से स्पर्ष करता और डराने धमकाने के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता रहा। सितम्बर 25 में मामी ससुर ने घर की अन्य महिलाओं केी मौजूदगी में पीड़िता को कमरे में बंद कर गलत हरकतें की। विरोध करने पर मारपीट की गई और कपड़े फाड़ने की कोशिश की गई। घटना के बाद पीड़िता ने किसी तरह अपने परिजनों को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी। मामला दर्ज करने में टालमटोल इस मामले की शिकायत बीकानेर शहर के संबंधित थाने में की गई लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। पुलिसकर्मी टाल मटोल करते रहे। इस बीच पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर को इस मामले में शिकायत दी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज हो गई। अब पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर सास, मासी सास और मामा ससुर के खिलाफ नामजद एफआईआर करवाई गई है।
इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने एक युवक से ऑनलाइन ठगी मामले में साइबर सेल की जांच पूरी होने के बाद आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। युवक ने सिर्फ नेट बैंकिंग शुरू कराई थी और पांच दिन के अंतराल में उसके बैंक खाते से करीब एक लाख रुपए निकल गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। मामला अगस्त 2025 का है। स्कीम नंबर 114 निवासी योगेन्द्र जादौन ने 30 अगस्त को अपनी बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) से नेट बैंकिंग शुरू कराई थी। वे कोई यूपीआई ऐप डाउनलोड करके ट्रांजेक्शन शुरू करते उसके पहले (30 अगस्त की रात) उनके खाते से पैसे निकल गए। जादौन ने 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। अभी शिकायत पर कार्रवाई होती, तब तक (1 से 3 सितंबर) उनके खाते से फिर कई किस्तों में राशि निकल गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की होगी पहचान जादौन ने साइबर सेल में इसकी शिकायत की। साइबर सेल ने मामला जांच में लिया और जांच कर बताया कि यूपीआई ऐप के माध्यम से राशि निकाली गई है। जादौन ने बताया कि उन्होंने तो ऐप डाउनलोड भी नहीं किया है। ऐसे में वे राशि कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आखिर साइबर सेल ने जांच पूरी कर मामला लसूड़िया पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ट्रांजेक्शन डिटेल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।
क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर शराब तस्कर एक्टिव है। अलग अलग तरीके से शहर में शराब की खेप लाई जा रही है। रविवार देर रात पटना पुलिस ने गंगा नदी किनारे रेड की है। जिसमें नाव के साथ 15 बोरा देसी शराब पकड़ी गई है। पुलिस को तस्करी की खबर जैसी मिली, रात में करीब 12 बजे लाइव जैकेट पहनकर रेड करने पहुंच गई। पुलिस को देखते ही तस्करों ने गंगा में छलांग लगा दी। अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। TOP प्रभारी शमशाद अहमद ने बताया कि गंगा पार दियारा से शराब लाई जा रही थी। इनपुट के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से जनरेटर नाव, 15 बोरा देसी शराब पकड़ी गई है। पटना में इसकी डिलीवरी होने वाली थी। ट्रेन से हो रही है तस्करी सचिवालय थाने की पुलिस ने रविवार को स्टेशन के पास से भी शराब बरामद की थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोग ट्रेन से शराब उतारकर बाइक से ले जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस वहां पहुंची तो तस्कर भागने लगे। पकड़कर तलाशी ली गई तो उनके पास से 8 बैग में 82.89 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पकड़े गए तस्करों में जक्कनपुर निवासी शुभम कुमार और गर्दनीबाग के अंशु कुमार, पवन कुमार, अभिजित कुमार शामिल है। एक नाबालिग की भी इसमें संलिप्तता है। 3 बाइक और 5 मोबाइल इनके पास से बरामद किए गए हैं। बढ़ाई गई पेट्रोलिंग पुलिस एक तरफ शराब पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई है। तो दूसरी तरफ तस्कर भी नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। लगातार शराब पटना पहुंचने के बाद बरामद हो रही है। तस्करों में पुलिस से पकड़े जाने का खौफ ट्रेंड के हिसाब से नहीं दिख रहा है।
कोटा में मौसम का डबल अटैक:घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम, कल से और बढ़ेगी कड़ाके की सर्दी
कोटा में सोमवार को ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई। जिले में कोहरे के कारण कड़ाके की सर्दी भी पड़ रही है। सर्दी के कारण खेतों में सुबह ओस की बूंदें दिखाई दीं। सांगोद तहसील के अमृतकुआं पंचायत के खजूरी ओदपुर गांव में सुबह सवा 8 बजे करीब एक खेत में ओस की बूंदें दिखाई दीं, जबकि रावठा रोड स्टेशन पर सुबह साढ़े 7 बजे कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण ट्रेनें धीमी गति से चलती नजर आईं, जिससे सुबह के वक्त जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने कल से तापमान में गिरावट के साथ तेज शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। दरअसल उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जबकि दिन के तापमान में गिरावट आई है। रविवार को कोटा में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। जबकि न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। तापमान में उतार चढ़ाव के चलते सुबह व शाम के समय ठंड बढ़ गई। सबसे पहले देखिए, कोटा के मौसम से जुड़ी 2 PHOTOS... अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहाबीते एक सप्ताह में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास व अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग की अनुसार 23 दिसंबर से उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। जिससे न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होगी। कुछ हिस्सों में कोहरा भी छा सकता है। बीते दिनों ये रहा तापमान
मां की गोद से भेड़िया मासूम को उठा ले गया:बहराइच में वन विभाग और ग्रामीण तलाश में जुटे
बहराइच जिले के फखरपुर ब्लॉक स्थित रसूलपुर बरेटा गांव में सोमवार तड़के एक भेड़िया मां की गोद से तीन साल के मासूम बच्चे को उठा ले गया। सूचना मिलने पर वन विभाग और स्थानीय ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुट गए हैं। ग्राम निवासी राम मनोहर पंजाब में मजदूरी करते हैं, जबकि उनकी पत्नी ननकई अपने दो बच्चों के साथ घर पर रहती हैं। सोमवार भोर में ननकई बरामदे में अपने तीन साल के बेटे अंशु को दूध पिला रही थीं, तभी अचानक एक भेड़िए ने हमला कर बच्चे को जबड़े में दबाकर भाग निकला। मां ने शोर मचाते हुए भेड़िए का पीछा किया, लेकिन करीब सौ मीटर तक पीछा करने के बाद घने कोहरे के कारण जानवर ओझल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर रेंजर ओंकार यादव वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीण मिलकर मासूम की तलाश कर रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि रियाज ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग, पुलिस टीम और ग्रामीण मिलकर बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं। घटना के बाद से बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम के पिता राम मनोहर को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
दमोह में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से कम:सड़क पर चलने वाले वाहनों की जल रही लाइट
दमोह में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम दर्ज की गई। सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा, क्योंकि सामने से आने वाले वाहन मुश्किल से दिखाई दे रहे थे। शहर के बाहर हाईवे पर भी यही स्थिति देखने को मिली। कोहरे की सफेद चादर फसलों पर भी दिखाई दी। किसानों ने आशंका जताई है कि इस घने कोहरे से उनकी फसलों को नुकसान हो सकता है। नए साल से एक सप्ताह पहले ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दमोह का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है। ठंड से बचने के लिए लोग कई जगह अलाव जलाते देखे गए। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग भी खुद को गर्म कपड़ों से ढके हुए थे। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि अधिक उम्र के लोगों को ऐसी ठंड में अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचना चाहिए और पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने चाहिए।
भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में कुछ चोरों ने एक जिम को अपना निशाना बनाया। चोर जिम से 60 हजार की नकदी, 50 हजार रुपये की कीमत के प्रोटीन के डिब्बे, CCTV कैमरे की DVR, LED चोरी कर ले गए। सुबह जब जिम का मालिक जिम खोलने के लिए पहुंचा तो, घटना का पता लगा। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिम में सामान बिखरा हुआ था भरतपुर रूपवास रोड़ स्थित कौशल रिसोर्ट के पास शौर्य हेल्थ क्लब की है। जिम के मालिक बंटी तौमर ने बताया कि कल शाम वह अपनी जिम को बंद कर घर चले गए थे। आज सुबह जब वह जिम को खोलने के लिए पहुंचे तो, जिम के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने जिम में रखे कैश को चेक किया तो वह गायब था। साथ ही सभी प्रोटीन के डिब्बे भी गायब थे। नकदी, प्रोटीन के डिब्बे सहित कई चीजें ले गए चोर जिसके बाद पुलिस जिम के मालिक ने घटना की सूचना रूपवास पुलिस को दी। चोर जिम के ऊपर सीढ़ियों से पट्टी हटाकर जिम में दाखिल हुए थे। चेक करने पर पता लगा कि चोर 60 हजार की नकदी, 50 हजार रुपये की कीमत के प्रोटीन के डिब्बे, CCTV कैमरे की DVR, LED चोरी कर ले गए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही मौके पर पहुंचे रूपवास थाना अधिकारी विनोद मीणा ने कहा कि चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जिम के मालिक जैसी शिकायत देंगे वैसे कार्रवाई की जाएगी। अभी तक जिम मालिक की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। इनपुट- दुर्गेश पाठक, रूपवास, भरतपुर
अलीगढ़ के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर खालिद हसन खां उर्फ पप्पू पर पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने पप्पू और उसके बहनोई की 3.17 करोड़ रुपये की चार अचल-चल संपत्तियों को कुर्क कर लिया। पुलिस की यह कार्रवाई राजनीतिक रसूख रखने वाले पप्पू के आपराधिक साम्राज्य पर सीधा वार मानी जा रही है। हत्या–डकैती सहित 26 गंभीर अपराध सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि बरगद हाउस निवासी खालिद उर्फ पप्पू और मेडिकल रोड सिविल लाइंस स्थित इकरा कॉलोनी, क्वार्सी निवासी उसके बहनोई रफत अली के खिलाफ क्वार्सी थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। पप्पू के खिलाफ जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी, हत्या, डकैती, हत्या के प्रयास समेत कुल 26 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपराध की कमाई से बनाई गई थीं संपत्तियां पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पप्पू और उसके बहनोई ने अपराध के दम पर धन और संपत्तियां खड़ी की हैं। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर कार्रवाई की गई। कुर्क की गई संपत्तियों में पप्पू के नाम के दो प्लॉट, उसकी पत्नी के नाम की एक लग्जरी कार और बहनोई रफत अली के नाम का एक प्लॉट शामिल है। मुनादी कराकर लगाए कुर्की के बोर्ड पुलिस ने मुनादी कराकर संपत्तियों पर कुर्की के बोर्ड लगाए। कार को थाने में खड़ा कराया गया। कार्रवाई के दौरान क्वार्सी और सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही। पहले भी हो चुका है बड़ा वार गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर 2025 में भी पप्पू और उसके बहनोई की छह संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं। वहीं, बसपा शासनकाल में भी बरगद हाउस स्थित दोनों भाइयों के आवास कुर्क किए गए थे, जिन्हें बाद में अदालत से राहत मिली थी। सियासत से भी रहा गहरा नाता खालिद पप्पू और उसका भाई मुजाहिद गुड्डू लंबे समय तक सियासत में भी सक्रिय रहे हैं। मुजाहिद गुड्डू ने 2007 में बसपा के टिकट पर छर्रा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित संपत्तियों को लेकर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि संगठित अपराध की कमर पूरी तरह तोड़ी जा सके।
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा और प्रदूषण के साथ सर्दी का सितम, एक्यूआई 400 के पार
ठंड के साथ घने कोहरे ने जहां जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई इलाकों में 400 के पार पहुंचकर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।
दरभंगा में ठंड के बीच शीतलहर के कारण 31 दिसंबर तक आंगनबाड़ी केंद्रों की शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस चांदनी सिंह ने बताया कि शीतलहर एवं तापमान में गिरावट को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार ये फैसला लिया गया है। हालांकि पूरक पोषाहार का वितरण प्रतिदिन 12:30 बजे से 01:30 बजे के बीच नियमानुसार किया जाएगा। सेविका-सहायिका गृह भ्रमण एवं अन्य दायित्वों का निर्वहन करती रहेंगी। जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी अंचलाधिकारियों की ओर से प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की जा रही है। इसका उद्देश्य गरीब, असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत देना है। सदर अंचल, जाले, कुशेश्वरस्थान एवं तारडीह सहित कई क्षेत्रों में अलाव जलाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर से बचाव को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले कर्मी सम्मानित समाहरणालय स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की। डीएम ने कहा कि निर्वाचन का सफल संचालन सभी कर्मियों के समर्पण, अनुशासन एवं टीमवर्क का परिणाम है। एसएसपी ने कहा कि विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस कर्मियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।कार्यक्रम के अंत में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन अधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। 9 से 11 जनवरी तक चलेगा अहिल्या गौतम महोत्सव जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में अहिल्या गौतम महोत्सव 2025 को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महोत्सव का आयोजन 09 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक भव्य एवं अभूतपूर्व ढंग से किया जाएगा।महोत्सव में मिथिला की सांस्कृतिक विरासत, इतिहास, पारंपरिक धरोहर, लोक कला, पर्यटन स्थलों एवं पौराणिक महत्व को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन एवं अन्य आयोजन होंगे। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा। कलाकारों के चयन हेतु अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन की अध्यक्षता में समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता सलीम अख्तर, एडीएम राजस्व मनोज कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने किया जिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन वहीं, दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने जिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। दरभंगा लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ. अविनाश चंद्र मिश्रा ने जिला पदाधिकारी का स्वागत किया। उद्घाटन अवसर पर डीएम ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार के साथ लॉन टेनिस खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने दरभंगा में लॉन टेनिस को बढ़ावा देने के लिए क्ले कोर्ट एवं ग्रास कोर्ट के लिए भूमि चिह्नित करने का आश्वासन दिया। साथ ही वर्तमान कोर्ट की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष में दो बार करने एवं भविष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का भी निर्देश दिया। डीएम ने जिले में खेल प्रतिभाओं की सराहना करते हुए खेल संगठनों के प्रयासों को प्रशंसनीय बताया। रविवार को खेले गए मुकाबलों में नारायण चौधरी ने शिवम को 6-1 से, समर्थ मिश्रा ने केशव चौधरी को 6-1 से, मुकेश मिश्रा ने रिंकू को 7-5 से तथा अनुभव ने विक्रांत को 6-2 से पराजित किया। इस अवसर पर जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विजय कुमार छन्नू, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार, सतलज, युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आशिष आनंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मोतिहारी में नरकटिया विधायक विशाल साह ने मोतिहारी में कड़ाके की ठंड के बीच जनहित में एक कदम उठाया। उन्होंने आधी रात अपने सहयोगियों के साथ छौड़दानों प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से सीधे बातचीत कर इलाज एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। विधायक साह ने मरीजों से दवाइयों की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति, साफ-सफाई और ठंड के मौसम में अस्पताल की व्यवस्था के बारे में सवाल किए। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में इलाज के लिए आने वाले किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होनी चाहिए। जनता को तकलीफ होने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। प्रभारी चिकित्सक मौके पर गैरमौजूद पाए गए निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक मौके पर गैरमौजूद पाए गए, जिसे विधायक ने गंभीर लापरवाही बताया। उन्होंने तत्काल सिविल सर्जन और जिलाधिकारी से फोन पर बात कर मामले की जानकारी दी और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक ने जोर देकर कहा कि अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर ऐसी लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी विधायक विशाल साह ने मौके पर उपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभानी होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए और सभी सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध रहें। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार प्राथमिकता विधायक ने जनता को भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनसेवा के नाम पर लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने स्पष्ट किया कि जनहित में ऐसे औचक निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
प्रयागराज के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज से केंद्र की कुछ महत्वपूर्ण पत्रावलियों के चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में FIR प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि केंद्र में कार्यरत एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। 3 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे के बीच कार्यालय से कुछ महत्वपूर्ण फाइलें चोरी कर ली गईं। आरोप है कि यह चोरी कार्यालय में ही काम करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारी ऋषि सिंह ने एक अन्य व्यक्ति मदन मोहन मणि के बेटे ने की है। जांच समिति की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज की प्रति जांच रिपोर्ट के साथ अटैच कर पुलिस को सौंप दी गई है। समिति का कहना है कि चोरी की गई पत्रावलियों के दुरुपयोग की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, जिससे संस्था को प्रशासनिक और कानूनी क्षति हो सकती है। जांच समिति ने संयुक्त रूप से दी तहरीर इस मामले में जांच समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से थाना सिविल लाइंस में तहरीर दी गई है। तहरीर पर मधुकान्त मिश्रा (सहायक कार्यक्रम अधिशासी), कमलेश कुमार श्रीवास्तव (सलाहकार), बसंत लाल (पुस्तकालय सहायक), अभिनव राय (D.E.O) के हस्ताक्षर दर्ज हैं। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया- मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर चोरी गई पत्रावलियों की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।
मंडला जिले में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। सोमवार को कान्हा नेशनल पार्क के भिलवानी में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जिले में सबसे कम रहा। मंडला शहर का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। इसके कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। कान्हा नेशनल पार्क के अन्य क्षेत्रों में भी शीतलहर का असर देखा गया। सोमवार सुबह कान्हा रेंज में 10.1 डिग्री, किसली में 8.6 डिग्री, सूपखार में 8.4 डिग्री और मुक्की में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद पर्यटक सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, वनकर्मी बाघों के आकलन कार्य में जुटे हुए हैं। पिछले 15 दिनों से जिले का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। रविवार को मंडला शहर का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिन भर चली हवाओं के कारण दिन में भी तेज ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार, उपोष्ण कटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 120 नॉट्स की कोर हवाओं के साथ उत्तरी भारत के ऊपर बनी हुई हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है और आगामी दिनों में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। जिले में बीते कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 7 से 8.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है, जबकि अधिकतम तापमान 23.5 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
पटना सिटी में 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रकाश उत्सव पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। यातायात प्रशासन ने रूट मैप जारी कर दिया है। यह पर्व सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 359वीं जयंती के अवसर पर मनाया जा रहा है। इस दौरान देश-विदेश से लाखों सिख श्रद्धालु पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना सिटी में तीन पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए छोटी-बड़ी गाड़ियों के साथ-साथ बाजार समिति में फल मंडियों की गाड़ियों के परिचालन पर भी विशेष नियम लागू किए गए हैं। अशोक राजपथ में भारी वाहनों की नो एंट्री यातायात प्रशासन के अनुसार, 24 दिसंबर की मध्य रात्रि से 28 दिसंबर की मध्य रात्रि तक भारी वाहनों, विशेषकर भवन निर्माण सामग्री (जैसे सीमेंट, बालू, गिट्टी) ले जाने वाले वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। दीदारगंज की ओर से अशोक राजपथ में पश्चिम की तरफ कोई भी भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। इन वाहनों का परिचालन न्यू बाईपास से होगा। बाजार समिति में आवश्यक सामग्री की डिलीवरी करने वाले मालवाहक वाहन केवल रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक ही परिचालन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, 25 दिसंबर सुबह 4 बजे से 27 दिसंबर सुबह 6 बजे तक अशोक राजपथ पर गायघाट से पूर्व दरवाजा तक ऑटो और अन्य कमर्शियल वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को गायघाट से डंका इमली, नवाब बहादुर रोड, सुदर्शन पथ, तुलसी मंडी और अगम कुआं आरओवी होते हुए पटना साहिब तक आवागमन की अनुमति होगी। गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए मुख्य कार्यक्रम 25 दिसंबर से 28 दिसंबर सुबह 6:00 बजे तक पश्चिम दरवाजा से पूर्व दरवाजा तक के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। रूट मैप के अनुसार 26 दिसंबर की सुबह 4:00 बजे से मध्य रात्रि तक की आवागमन में अशोक राजपथ में गायघाट से दीदारगंज तक की सभी प्रकार के वहां के परिचालन बंद कर दिए गए हैं। इमरजेंसी रूट की बात करें तो इमरजेंसी में कंगन घाट से दाहिने जेपी सेतु पथ होते हुए पीएमसीएच पहुंचा जा सकता है। वहीं गायघाट से बाएं डंका इमली होते हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा जा सकता है।प्रकाश पर्व के अवसर पर वाहनों के पार्किंग के लिए बाजार समिति, दीदारगंज, मंगल तालाब चौक थाना एवं कंगन घाट, चौक थाना के नजदीक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
हरियाणा के पंचकूला में स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर चोरों ने सामान व कैश चोरी कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार जिस पॉर्किंग में खड़ी थी, वहां तक CCTV की रेंज नहीं थी। हिसार के गावड़ गांव निवासी कुलदीप ने बताया कि वह आस्ट्रेलियन कंपनी का CA है। वह अपने भाई अजय के पास हुआ था, जो कि पंचकूला के भैंसा टिब्बा में रहता है। उसने अपने गाड़ी को एमडीसी सेक्टर-6 में खड़ा किया था। रात को करीब साढे 10 बजे उसने चेक किया तो उसका शीशा टूटा हुआ मिला। फॉर्च्यूनर का भी शीशा टूटा गाड़ी का शोशा तोड़कर चोरों ने आईफोन, 7400 रुपए कैश व एक इम्पोर्टेड चश्मा चोरी कर लिया। पीड़ित के अनुसार उसने आसपास के एरिया में पता किया तो सामने आया कि उसी रात एक फॉर्च्यूनर कार का भी शीशा तोड़ा गया है लेकिन उसमें कुछ रखा हुआ नहीं था। चल रही है जांच : ASI सुखजेंट पंचकूला MDC थाना के जांच अधिकारी ASI सुखजेंट सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी की रेंज नहीं होने के कारण सुराग नहीं लग पाया है। वे फिलहाल मामले की जांच में जुटे हैं।
राधावल्लभ मंदिर में चले लात घूंसे:आपस में भिड़े श्रद्धालु,मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध राधावल्लभ मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। दर्शन करने आए यह भक्त आपस में जमकर मारपीट कर रहे थे। मंदिर परिसर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कुछ श्रद्धालु झगड़ रहे भक्तों को अलग करने का प्रयास किया लेकिन वह अलग नहीं हुए। मंगला आरती के दौरान हुआ झगड़ा सोमवार से राधावल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव शुरू हुआ। इस उत्सव में दर्शनों के लिए मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर में मौजूद हर शख्स भगवान की एक झलक पाने को आतुर था। इसी बीच मंगला आरती शुरू हुई। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ श्रद्धालु आपस में भिड़ गए। आंगन में हुई मारपीट मंगला आरती करने के लिए मंदिर के आंगन में भारी भीड़ थी। इसी दौरान श्रद्धालुओं को धक्का लग गया। इसी बात को लेकर श्रद्धालुओं के दो गुट आपस में इस कदर भिड़े कि जमकर लात घूंसे चलने लगे। मंदिर परिसर में दर्शन करने आए श्रद्धालु मंदिर की मर्यादा को भी भूल गए और गाली गलौज करने लगे। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद भागे वृंदावन धाम में दर्शन के लिए आने वाले भक्त यहां की मर्यादा को भी भूल जाते हैं। मंदिर परिसर में हो रही मारपीट को देख मंगला आरती करने पहुंचे स्थानीय लोगों ने जब भला बुरा कहा तो झगड़ा करने वाले दोनों गुट मौके से खिसक गए। मंदिर परिसर में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
भदोही के औराई थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। 22 दिसंबर 2025 की रात करीब 3:05 बजे हुई इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी शिवम भारतीय सहित दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान शिवम भारतीय के पैर में गोली लगी है। औराई पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम उगापुर नहर पुलिया से 100 मीटर ज्ञानपुर की ओर संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन बदमाशों को घेरा। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान शिवम भारतीय (20 वर्ष, निवासी पीरकाजी, फूलपुर, प्रयागराज) और मोनू तिवारी (22 वर्ष, निवासी महाराज की चकिया, थरवई, प्रयागराज) के रूप में हुई है। शिवम भारतीय थाना औराई में दर्ज मु0अ0सं0 472/2025 धारा 109 बीएनएस में वांछित था। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त शिवम भारतीय के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। घायल शिवम भारतीय को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की एक काले रंग की मोटरसाइकिल और पूर्व की घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया है। शिवम भारतीय पर भदोही और प्रयागराज सहित कई जनपदों में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस इन अभियुक्तों की अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जानकारी जुटा रही है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हरियाणा रोडवेज प्रशासन की ओर से पलवल से सिरसा तक बस सेवा शुरू की गई है। इस बस के चलने से फतेहाबाद डिपो के यात्रियों को भी फायदा पहुंचेगा। पलवल से सुबह 3.30 बजे बस सिरसा के लिए चलेगी। इसके बाद सिरसा से वापसी दोपहर 12.10 बजे करेगी। बता दें कि, यात्रियों की ओर से लंबे समय से इस रूट पर बस चलाने की मांग की जा रही थी। इस मांग को अब पलवल डिपो द्वारा पूरा कर दिया गया है। इससे पलवल से सिरसा और सिरसा से पलवल जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। यह रहेगा पलवल से आने का शेड्यूल रोडवेज प्रशासन के अनुसार, पलवल से सिरसा रूट पर यह बस सोहना, गुरुग्राम, झज्जर, बेरी, कलानौर, महम, हांसी, हिसार व फतेहाबाद के रास्ते आएगी। पलवल से सुबह 3.30 बजे सिरसा के लिए चलेगी। जो दोपहर 12 बजे से पहले सिरसा पहुंचेगी। गुरुग्राम यह बस सुबह 4.40 बजे पहुंचेगी। यह होगा सिरसा से वापसी का समय सिरसा से दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर बस वापस पलवल के लिए निकलेगी। जो दोपहर 1 बजे फतेहाबाद पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 1.40 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी तरह गुरुग्राम, सोहना होते हुए रात करीब 8 बजे वापस पलवल पहुंचेगी। हालांकि, इस समय धुंध के कारण समय में थोड़ी देरी हो सकती है।
चित्तौड़गढ़ में मौसम लगातार बदल रहा है, जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी तेज धूप निकल रही है तो कभी सुबह-सुबह ठंड और धुंध देखने को मिल रही है। एक बार फिर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है, जिससे दिन की गर्मी में थोड़ी राहत मिली है, लेकिन रात और सुबह की ठंड बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। इस बदलाव के कारण लोगों को दिन-शाम को राहत का एहसास हो रहा है। मौसम का यह लगातार उतार-चढ़ाव खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव से लोग ठंड-गर्मी दोनों परेशान पिछले कई दिनों से चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ था, लेकिन रविवार को इसमें गिरावट दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके मुकाबले शनिवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस था। सुबह धुंध- शाम धूप, कोहरे का अलर्ट सोमवार सुबह चित्तौड़गढ़ में हल्की धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता कुछ समय के लिए कम हो गई। हालांकि जैसे ही धूप निकली, धुंध भी धीरे-धीरे छंट गई। सुबह की ठंड और धुंध के कारण सड़कों पर चलने वाले लोगों और गाड़ी चालकों को सतर्क रहना पड़ा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासकर सुबह और देर रात को कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। ऐसे में गाड़ी चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय, आने वाले दिनों में बदलाव जारी मौसम विभाग के अनुसार एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आने वाले दिनों में कभी हल्की ठंड बढ़ सकती है तो कभी दिन में धूप तेज हो सकती है। इस सिस्टम के प्रभाव से सुबह और रात के समय ठंड और कोहरे की स्थिति बन सकती है।
सीकर में आज सुबह सीजन का पहला घना कोहरा छाया। शिश्यूं-रानोली इलाके में विजिबिलिटी 50 मीटर ही रही। जिला मुख्यालय पर आसमान साफ रहा लेकिन शिश्यूं, रानोली और पलसाना इलाकों में आज सुबह धुंध छाई। वहीं, आज दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। बादलों की लगातार आवाजाही की वजह से ठंडी हवाओं का दौर अभी कमजोर है। आज सुबह का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया है। बादलों के कारण दिन में भी जिले में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। हालांकि रविवार को अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। जबकि इससे पहले पिछले 2 सप्ताह से लगभग 26-27 डिग्री के आसपास तापमान बना हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार अब 24 घंटे बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।सीकर में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया था। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार एक सप्ताह तक सीकर के मौसम में लगातार बदलाव होंगे। वहीं, अब प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में एक सप्ताह तक मौसम ड्राई रहेगा। मौजूदा समय में शेखावाटी एरिया में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बना हुआ है। अगले 2-3 दिनों में सीकर इलाके में तापमान में हल्की गिरावट होगी। अगले 4 दिन तक सीकर समेत शेखावाटी एरिया में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रह सकता है।
बेगूसराय जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कंपकपा देने वाली शीतलहर के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) के सचिव एवं न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर और सदर अस्पताल परिसर में ठिठुरते जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। देर रात न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य, पीएलवी शैलेश कुमार के साथ निकले और सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने ठिठुरते सो रहे गरीब लोगों को कंबल ओढ़ाया। इसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां प्लेटफार्म एवं वेटिंग एरिया में ठिठुरते रात बिता रहे गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। बोले- जिनका कोई नहीं, उन्हें चिह्नित कर वितरित किया कंबल कंबल वितरण के दौरान सचिव और न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य ने कहा कि जिन जरूरतमंदों का कोई नहीं है, जो सड़कों, रेलवे स्टेशन और अस्पताल परिसर में ठंड से जूझ रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। हमारा लक्ष्य कर्तव्य सिर्फ न्याय देना ही नहीं पीड़ित मानवता की सेवा भी है। मानवता की ऐसी पहल न सिर्फ जरूरतमंदों को राहत पहुंचाती है, बल्कि समाज को संवेदनशील बनाने का भी संदेश देती है। इस अभियान में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुमित कुमार वर्मा सहयोग कर रहे हैं। बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार एवं आरपीएफ ने जरूरतमंदों की पहचान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का 101वां वार्षिक अधिवेशन 22 से 24 दिसंबर तक लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में देशभर से हजारों रेलकर्मी और यूनियन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान रेल कर्मचारियों से जुड़ी 15 सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा होगी। इसी मंच पर नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (नरमू) का 77वां अधिवेशन भी आयोजित किया जाएगा। खाली पद, निजीकरण और आउटसोर्सिंग पर जोरदार आवाज ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के केंद्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने रविवार को स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में रेलवे में बड़ी संख्या में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की मांग प्रमुखता से उठेगी। इसके साथ ही रेलवे में बढ़ते निजीकरण और आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने का मुद्दा भी एजेंडे में शामिल रहेगा। लोको पायलट और रनिंग स्टाफ के कामकाज पर भी चर्चा अधिवेशन में लोको पायलटों, रनिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से मानक से अधिक समय तक काम लिए जाने का मुद्दा उठाया जाएगा। महिला कर्मचारियों की समस्याओं पर महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी अलग से प्रस्ताव रखकर चर्चा करेंगी। 8वें वेतन आयोग और कैडर पुनर्गठन की मांग केंद्रीय महामंत्री ने बताया कि 8वें केंद्रीय वेतन आयोग की संस्तुतियों का लाभ समय पर रेलकर्मियों और पेंशनरों को दिए जाने की मांग भी अधिवेशन में की जाएगी। साथ ही लंबे समय से रुके गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन को जल्द पूरा करने पर जोर रहेगा। इससे संरक्षा, रनिंग, ट्रैक मेंटेनर, पाइंट्समैन, टेक्नीशियन और सुपरवाइजर जैसे संवर्गों को राहत मिलने की बात कही गई।
स्कूल, कोचिंग, आंगनबाड़ी 24 दिसंबर तक बंद:मोतिहारी में ठंड के कारण DM ने जारी किया आदेश
मोतिहारी में बढ़ती ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लगातार चल रही तेज पछुआ हवा और गिरते तापमान के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। हालात को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 दिसंबर तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। यह निर्णय बच्चों और आम लोगों को ठंड से होने वाली परेशानियों से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। कई दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे विशेषकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। ऐसे में एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि ठंड का प्रकोप इसी तरह बना रहा तो छुट्टियों की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। बदलते मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी इधर, मौसम विभाग ने बदलते मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, मोतिहारी में न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और जब भी बाहर जाएं तो पूरी तरह गर्म कपड़ों में ढंके रहें, ताकि ठंड से बचाव हो सके। बढ़ती सर्दी के कारण सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं और प्रशासन भी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने में जुटा है। फिलहाल जिले में ठंड का असर और तेज होने की आशंका है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।
आरपीएफ ने 12 टिकट दलालों को पकड़ा:80 हजार की 29 टिकट जब्त, दलालों पर लगाया जुर्माना
आगरा मंडल में ट्रेन टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ आरपीएफ का अभियान जारी है। अप्रैल से नवंबर तक 12 लोगों को पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आम लोगों को ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल है, प्रमुख ट्रेनों में 50 से लेकर 100 तक की वेटिंग है। इसी का फायदा दलाल उठाते हैं। अभियान में टिकट की कालाबाजारी करने वालो 12 दलालों को पकड़ा है। इनके पास से 29 भविष्य की यात्रा के टिकट जब्त किये गए है। और एक पूर्व यात्रा की टिकट जब्त की है। टिकटों कुल अनुमानित कीमत 80 हजार रुपए करीब है। रेलवे अधिकारी पकड़े गए दलालों पर कार्रवाई कर रहा है। आरपीएफ के मुताबिक, बरामद टिकट अनधिकृत रूप से यात्रियों को अधिक मूल्य पर बेचने के उद्देश्य से रखे गए थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई। पूछताछ में पता चला कि रेलवे की ओर से निर्धारित एजेंट अपनी निजी यूजर आईडी से भी टिकट की बिक्री करते हैं। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ भारी जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाती है।
शाजापुर पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात जिलेभर में व्यापक कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। इस विशेष अभियान में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना स्तर के 300 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्वयं विभिन्न थाना क्षेत्रों का दौरा कर अभियान की निगरानी की। एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने बताया कि कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने 37 स्थायी वारंटियों और 72 गिरफ्तारी वारंटों को तामील किया। इसके अतिरिक्त, 3 जिला बदर अपराधियों और 125 गुंडा और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की सघन जांच की गई। आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण भी दर्ज किए गए। अभियान के तहत होटल, लॉज, ढाबे पर चेकिंग अभियान के तहत होटल, लॉज, ढाबे और धर्मशालाओं की गहन जांच की गई। बैंक, एटीएम और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। पुलिस टीमों ने सक्रिय बदमाशों, हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर पहुंचकर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली। सभी संदिग्धों को सख्त चेतावनी दी गई कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गुंडा और हिस्ट्रीशीटरों के रिकॉर्ड अपडेट कर उनकी सतत निगरानी भी सुनिश्चित की गई। एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि जनता की सुरक्षा और जिले में शांति बनाए रखना शाजापुर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
दुर्ग में पूर्व CM भूपेश बघेल ने बीजेपी, RSS, कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, देश में कभी हिंदू खतरे में नहीं था। लेकिन जब से बीजेपी-आरएसएस सत्ता में आई है, तब से हिंदू खतरे में है का डर दिखाकर तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। बघेल ने कहा कि, कथावाचक भगवान के बारे में न बताकर अब टोटके बताते हैं। आज समाज जितना पढ़ा-लिखा होता जा रहा है, उतना ही अंधविश्वासी भी होता जा रहा है। आम लोग खुद इन कथावाचकों से ज्यादा जानते हैं कि शिव कौन हैं, हनुमान कौन हैं और पूजा कैसे की जाती है। भूपेश ने यह बयान अखिल भारतीय एससी, एसटी, ओबीसी संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ की तरफ से दुर्ग के शंकर नगर में संविधान पर्व और राज्य स्तरीय सम्मेलन के आयोजन में दिया है। उन्होंने कहा कि, आज न अनुसूचित जाति खतरे में है, न जनजाति, न पिछड़ा वर्ग और यहां तक की अल्पसंख्यक भी खतरे में नहीं है। बीजेपी केवल डर फैलाकर राजनीति कर रही है। मुगलों-मुसलमानों के शासन में भी खतरे में नहीं था हिंदू भूपेश बघेल ने कहा कि, आजादी की लड़ाई के दौरान भी हिंदू खतरे में नहीं था। देश आजाद हुआ, तब भी कोई खतरा नहीं था। मुगलों का शासन रहा, सुल्तानों का शासन रहा, मुसलमान सत्ता में रहे, लेकिन तब भी हिंदू को कोई खतरा नहीं था। असल में जब से आरएसएस और बीजेपी की सरकार बनी है, तब से हिंदू खतरे में है की बात की जा रही है। यही डर दिखाकर आज यह लोग शासन कर रहे हैं। बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि, अब ये खुद को हिंदू नहीं, बल्कि सनातनी कहने लगे हैं। भगवान के बारे में नहीं अब टोटका बताने लगे हैं कथावाचक धर्म और अंधविश्वास पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में दो महाराज आ रहे हैं। एक प्रदीप महाराज और दूसरे धीरेंद्र शास्त्री महाराज। ये न तो भगवान शिव के बारे में बताते हैं और न ही हनुमान के बारे में, केवल टोटका और अंधविश्वास की बातें करते हैं। बघेल ने कहा कि, आज समाज जितना पढ़ा-लिखा होता जा रहा है, उतना ही अंधविश्वासी भी होता जा रहा है। आम लोग खुद इन कथावाचकों से ज्यादा जानते हैं कि शिव कौन हैं, हनुमान कौन हैं और पूजा कैसे की जाती है। श्रद्धालुओं की स्थिति का पता नहीं, दोनों महाराजों की हालत सुधरी भूपेश बघेल ने कहा कि, जो लोग वहां जाते हैं इतना पैसा चढ़ाते हैं, इतना विधि विधान करते हैं, लेकिन उनकी स्थिति सुधरी है या नहीं पता नहीं है। लेकिन इन दोनों महाराज की हालत बहुत सुधर गई है। हमारे सभी महापुरुषों ने समाज से अंधविश्वास को दूर किया है। लेकिन आज लोग अंधविश्वास की ओर जा रहे हैं। सर्वे पर कहा- यह बीजेपी का डर है अपने नाम पर कराए जा रहे सर्वे को लेकर भी भूपेश बघेल ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, आज उनके नाम से सर्वे कराया जा रहा है कि भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए या नहीं। उन्होंने पूछा कि इसका मतलब क्या है? पुलिस व्यवस्था है, न्याय व्यवस्था है, सब सरकार के हाथ में है। अगर कोई गलती की है तो कार्रवाई करें, फैसला कोर्ट का काम है। लेकिन सर्वे कराने का क्या औचित्य है? अमित शाह जो इस प्रकार से पूरे प्रदेश में सर्वे करवा रहे हैं, तो ये उनका डर है। ये डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।
औरंगाबाद जिले में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जन-जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले तीन दिनों से जिले के विभिन्न इलाकों में पूरा वातावरण घने कुहासे की चादर में लिपटा हुआ है। हालात ऐसे हैं कि लोगों को दिनभर भगवान सूर्य के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। आसमान सफेद बादलों से पूरी तरह ढंका हुआ है और कनकनी इतनी बढ़ गई है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। शीतलहर और घने कोहरे के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं शरीर को झकझोर रही हैं। ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं, हालांकि प्रशासनिक स्तर पर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। अचानक बढ़ी ठंड से बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं। घर से बाहर निकलते ही ठंडी हवा उनके लिए घातक साबित हो रही है। सड़कों पर गाड़ियां और लोगों की संख्या सुबह-शाम हुई कम घने कोहरे का असर यातायात पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई है, जिससे आवागमन में परेशानी बढ़ गई है। वहीं ठंड के प्रभाव से बुखार, सर्दी-खांसी, सिरदर्द और उल्टी जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। प्रतिदिन सदर अस्पताल में काफी संख्या में ठंड से प्रभावित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि ठंड को देखते हुए डीएम अभिलाषा शर्मा ने विगत 20 दिसंबर से ही 25 दिसंबर तक स्कूलों की टाइमिंग बढ़ा दी है। सभी शैक्षणिक संस्थानों की टाइमिंग बढ़ा दी गई है। सुबह 10 बजे के बाद से संध्या 4 बजे के पहले तक ही कक्षाओं के संचालन का निर्देश दिया गया है। किसान और पशुपालकों को हो रही परेशानी इस ठंड का सबसे ज्यादा असर किसान और पशुपालक वर्ग पर पड़ रहा है। अचानक मौसम के बदले मिजाज से किसान मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं। कड़ाके की ठंड में भी खेतिहर मजदूरों और किसानों को सुबह से शाम तक खेत-खलिहानों में काम करना पड़ रहा है। जिले के कई इलाकों में अभी तक गेहूं और अन्य रबी फसलों की बुवाई पूरी नहीं हो सकी है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। वहीं ठंड बढ़ने से दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।वेटनरी सर्जन डॉ. शैलेंद्र कुमार ने पशुपालकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक ठंड में पशुओं के शरीर को मोटे कंबल या जूट की बोरी से ढंकना चाहिए। सुबह और सूर्यास्त के बाद पशुओं को खुले आसमान के नीचे नहीं रखें। पशुओं को बासी या टंकी का ठंडा पानी पिलाने से बचें और हमेशा ताजा पानी उपलब्ध कराएं। चारा में सरसों की खल्ली, गेहूं का भूसा और हरा चारा मिलाना लाभकारी है। ठंड के दिनों में गुड़ और शुद्ध सरसों का तेल खिलाने से पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। गौशाला में नमी नहीं होने दें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। ठंड को लेकर जारी किया गया है ऑरेंज अलर्ट मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चौबे ने बताया कि औरंगाबाद सहित बिहार के कई जिलों में 20 दिसंबर तक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 21 और 22 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट रहेगा। अगले 48 घंटों में कोल्ड वेव का असर और तेज होगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंडी और शुष्क पछुआ हवाएं बिहार में प्रवेश कर रही हैं। इसके कारण रात के तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है।
टीकमगढ़ में कड़ाके की ठंड का असर जारी है। पिछले 24 घंटे से आसमान में बादल छाए रहने और सर्द हवाओं के कारण रविवार को दिन का तापमान 6.5 डिग्री गिरकर 19 डिग्री पर पहुंच गया। रात का तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई थी। इसी के चलते रविवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली और सोमवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से आसमान साफ होने और धूप निकलने की संभावना है। मौसम साफ होते ही दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास और रात का तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया था। शनिवार को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। पिछले 24 घंटे से चल रही सर्द हवाओं और धूप न निकलने के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
नारनौल से 15 साल की लड़की हुई घर से लापता:परिजनों को अपहरण का शक; हर जगह की तलाश, सुराग नहीं
महेंद्रगढ़ जिले के थाना निजामपुर क्षेत्र से एक 15 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। इस बारे में लापता किशोरी के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। निजामपुर थाना पुलिस में दी गई शिकायत में गांव बायल निवासी बताया कि उसकी बेटी (उम्र लगभग 15 वर्ष) 16 दिसंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसके लापता होने के बाद परिजनों ने उसे रिश्तेदारों, उसकी सहेलियों और आसपास के संभावित स्थानों पर काफी तलाश किया, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। रविवार को दी शिकायत काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं लगा तो उन्होंने इस संबंध में 21 दिसंबर उन्होंने थाना निजामपुर में आकर इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लापता नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी है। किसी के बहकावे में आने की आशंका शिकायतकर्ता के अनुसार लापता किशोरी का कद लगभग 5 फुट है। लापता होने के समय उसने नीले रंग की जींस, हरे रंग की टी-शर्ट और काले रंग की छिटदार चुनी पहन रखी थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी किसी के बहकावे में आकर घर से गई हो सकती है।
कौशांबी पुलिस व लुटेरों में मुठभेड़:एक आरोपी को पैर में गोली लगी, चार अन्य गिरफ्तार
कौशांबी में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी आरोपी 16 दिसंबर को चरवा और पिपरी थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस टीम 16 दिसंबर को हुई लूट की घटनाओं के आरोपियों की तलाश कर रही थी। सोमवार तड़के मनौरी में चेकिंग कर रहे चौकी प्रभारी चायल को सूचना मिली कि तीन मोटरसाइकिल पर पांच संदिग्ध व्यक्ति तेज गति से चेकिंग से बचते हुए कस्बा चायल की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पिपरी थानाध्यक्ष और एसओजी प्रभारी अपनी टीम के साथ कस्बा चायल की ओर बढ़े। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवारों ने वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। चौकी प्रभारी चायल ने भी अपनी टीम के साथ सामने से आकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर आरोपी चायल से चरवा जाने वाले मार्ग पर भागने लगे। चरवा पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद चरवा पुलिस टीम सक्रिय हुई और आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। गुगुवा का बाग के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार पांचों संदिग्धों को पुलिस टीमों ने आमने-सामने से घेर लिया। इनमें से एक अभियुक्त मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, जबकि चार अन्य को पुलिस ने पकड़ लिया। भाग रहे युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान सचिन पुत्र राम बहादुर निवासी रतगहाँ थाना चरवा, सोनू उर्फ अभिषेक कुमार पुत्र कमलेश पासी निवासी भागलपुर मुंडेरा धूमनगंज प्रयागराज, सुजल उर्फ श्रेयजल भारतीया पुत्र कमलेश भारतीया निवासी चकिया प्रयागराज, अंकित पासी पुत्र सुरेंद्र पासी निवासी चकिया प्रयागराज और बाबू राइडर उर्फ ओमी पासी पुत्र झुलूर पासी निवासी चकिया के रूप में हुई। तस्वीरें देखिए
जब छोटी थी, तब कभी सोचा भी नहीं था कि आगे चलकर डॉक्टर बनना है। जैसे-जैसे बड़ी हुई, घर पर मम्मी-पापा को काम करते देखा तो ये पता चला कि डॉक्टर के ऊपर मरीजों के इलाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। उनको नजदीक से मरीजों के लिए काम करते देखा। उनके समर्पण भाव को देखकर मैंने भी डॉक्टर बनने के बारे में सोचा। यह कहना है, KGMU के 21वें दीक्षांत में हीवेट गोल्ड मेडल पाने वाली तनुश्री सिंह का। उन्हें 6 गोल्ड मेडल समेत कुल 9 अवॉर्ड मिले हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में तनुश्री ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मंच पर गवर्नर आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के हाथों माता-पिता के साथ सम्मानित होना जीवन का बहुत बड़ा पल था। पढ़िए रिपोर्ट...। पढ़िए हीवेट गोल्ड मेडलिस्ट तनुश्री सिंह ने जो कहा... इंपॉसिबल को पॉसिबल करने वाले हैं डॉक्टर तनुश्री ने कहा- कन्वोकेशन में जेपी नड्डा जी ने कहा- इंपॉसिबल को पॉसिबल करने वाले हमारे डॉक्टर है। तो ये बहुत बड़ी बात है। ये हम सभी के सम्मान में उन्होंने कहा है। KGMU की कई सारी विशेषता सभी के सामने रखीं। ये हम सभी के लिए गर्व की बात है। बड़े पद पर बैठने के बाद भी बेटियों के लिए चिंतित राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को बेटियों की बहुत चिंता रहती है। बेटियों के मेडल पाने पर खुशी जताई और उनमें फैल रहे कैंसर को लेकर भी वो चिंतित थीं। ये दिखाता है कि इतने बड़े पद पर आसीन होने के बावजूद वो बेटियों के बारे में बहुत सोचती हैं। माता-पिता के डॉक्टर होने से नहीं था कोई प्रेशर परिवार में माता-पिता दोनों डॉक्टर होने पर थोड़ी उम्मीदें बढ़ जाती है। उस पर खरा उतरना जरूरी है। पर इसके फायदे बहुत होते हैं। ऐसे में उम्मीदों का बोझ खराब नहीं लगता। तनुश्री ने बताया कि पढ़ाई को लेकर पेरेंट्स की तरफ से कोई प्रेशर नहीं था। गाइडेंस जरूर मिलती थी पर जहां कहीं कंफ्यूजन होता था, वहां सपोर्ट भी मिलता था। माता और पिता दोनों में कौन ज्यादा बेहतर डॉक्टर के सवाल पर तनुश्री कहती हैं कि दोनों ही डॉक्टर हैं पर दोनों की कोई तुलना नहीं है। मां सर्जन हैं, जबकि पिता मेडिसिन के डॉक्टर हैं। अपने मरीजों का दोनों बखूबी इलाज करते हैं। आलसी होने का कोई चांस नहीं तनुश्री ने कहा- थ्योरिटिकल नॉलेज और मेडिकल फील्ड के एक्सपर्ट होने के अलावा डॉक्टर को कम्पैशनेट होने की जरूरत है। विनम्रता होना बहुत जरूरी है, उसकी लाइफ में डिसिप्लिन की भी बहुत आवश्यकता होती है। एक डॉक्टर के पास आलस्य होने का कोई चांस नहीं होता। अब पढ़िए...तनुश्री की मां और KGMU क्वीन मेरी की प्रोफेसर सुजाता देव ने जो कहा... बेटी की मॉनिटरिंग करती थी डॉ.सुजाता ने कहा- मेडिकल यूनिवर्सिटी में वर्किंग जरूर हूं पर आम पेरेंट्स की तरह से बेटी की मॉनिटरिंग करती थी। हर समय नरमी से काम नहीं चलता, कभी कभी पेरेंट्स को स्ट्रिक्ट भी होना पड़ता है। बच्चों को पढ़ने के लिए भी कहना पड़ता है। एक मां होने के नाते उसके पिता से थोड़ी ज्यादा स्ट्रिक्ट रहती थी। कोई प्रेशर देने की जरूरत कभी नहीं पड़ी। पढ़ाई के समय फोकस बहुत जरूरी है और उसके साथ ही पढ़ाई होनी चाहिए। पर हम दोनों ने बैलेंस बनाकर बेटी की परवरिश की। बचपन से पढ़ाई में लगता था मन बेटी ने पढ़ाई लोरेटो कान्वेंट स्कूल से की है। वो बचपन से ही पढ़ने वाली ही लड़की थी। शांत स्वभाव में ही रहती थी। स्कूल में टीचर यदि होम वर्क दे देते तो क्या मजाल कि ये उसे पूरा न करें। यही कारण था कि सभी टीचर उसे बहुत प्यार करते थे। वो एक समझदार स्टूडेंट थी। बेटा बड़ी बहन से सीख लेकर आगे बढ़ेगा डॉ.सुजाता ने कहा- बेटी से छोटे एक बेटा भी है। पर अभी वो छोटा है। 7वीं में पढ़ाई कर रहा और उम्मीद है कि बड़ी बहन से सीख लेकर वो भी जरूर सफलता हासिल करेगा।
बिजनौर में बुर्का पहने युवक पकड़ा गया:पूछताछ के दौरान भीड़ को चकमा देकर फरार, वीडियो आया सामने
बिजनौर के मोहल्ला काजीपाड़ा में रविवार देर शाम बुर्का पहनकर जा रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने शक होने पर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक भीड़ को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला काजीपाड़ा स्थित इमली वाली मस्जिद के पास हुई। देर शाम एक युवक बुर्का पहनकर जा रहा था, जिस पर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। उन्होंने उसे रोककर पूछताछ शुरू की। भीड़ ने जब युवक का बुर्का हटवाया, तो अंदर एक पुरुष निकला। यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। स्थानीय लोगों ने युवक से काफी देर तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ही युवक भीड़ को चकमा देकर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह गलियों में जाकर गायब हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक या तो प्रेम प्रसंग के चलते किसी युवती से मिलने आया था, या फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। बुर्के के अंदर युवक को देखकर लोग हैरान हैं और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र के ग्राम खेरधा में पुलिस कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। खेरधा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आपसी विवाद शांत कराने पहुंचे प्रधान आरक्षक पर नशे में धुत युवकों ने हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम खेरधा में घासीदास जयंती का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जामुल थाने से प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी (42) समेत अन्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान गांव के सतनाम भवन के पास कुछ युवक नशे की हालत में आपस में झगड़ने लगे। पहले कहासुनी हुई, फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। युवकों को समझाने का प्रयास कर रहे थे सूर्यवंशीविवाद की सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक सूर्यवंशी मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाइश देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन नशे में धुत युवक और अधिक उग्र हो गए। उन्होंने पुलिसकर्मी से बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते एकजुट होकर प्रधान आरक्षक पर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। इस मारपीट में प्रधान आरक्षक के चेहरे, आंख और हाथ में चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दर्ज किया अपराध, भेजा जेलघटना की सूचना मिलते ही जामुल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 121(1), 132, 221, 296, 3(5) और 351(3) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। देर रात दबिश देकर पुलिस ने सहवाग बंजारे उर्फ भगत, भूपेंद्र, जितेश और चंदन बंजारे को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की भी तलाशपुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मौके पर कई लोग विवाद कर रहे थे। लेकिन पुलिस से विवाद के बाद ज्यादातर लोग भाग गए। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से अन्य संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर रही है।
दो नाबालिग बच्चियों के साथछेड़छाड़:बस्ती में छत पर सो रही दो नाबालिग बहनों के कपड़े फाड़े, FIR दर्ज
बस्ती के हरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले वादी के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद घर की छत पर सो रही उसकी दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म की नीयत से छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि इस दौरान बच्चियों के सलवार समेत अन्य कपड़े भी फाड़ दिए गए। पीड़ित के अनुसार, उसकी 12 वर्षीय तथा 11 वर्षीय पुत्री रोज की तरह घर की छत पर सो रही थीं। इसी दौरान आरोपी छत पर चढ़ आए और बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने लगे। बच्चियों के विरोध और शोर मचाने पर आरोपी और उग्र हो गए तथा परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मामले में हरैया थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपियों में हरिश्चंद्र पुत्र स्व. रामबहाल, निवासी पिनेसर, थाना हरैया (उम्र करीब 57 वर्ष), नन्नी उर्फ रामसेवक पुत्र रामललित निवासी पिनेसर थाना हरैया, सोनू पुत्र सागर, निवासी उभाई, थाना दुबौलिया, जनपद बस्ती शामिल हैं।
अशोकनगर में सोमवार को सुबह से ही जिलेभर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर करीब 50 मीटर रह गई। सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम नजर आई। जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान में गिरावट आई और यह 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दिसंबर के पहले पखवाड़े में न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जा रहा था। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में बढ़ा ठंड का असर महीने के पहले पखवाड़े में दिन के समय धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिल रही थी, लेकिन अब दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में घना कोहरा पूरे जिले में छा गया है। इससे सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ गया है। आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है ठंड मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार कोहरे और सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग की सलाह- सावधानी से करें सफर मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है। साथ ही कोहरे की स्थिति में वाहन चलाते समय हेडलाइट जलाकर धीमी गति से यात्रा करने की अपील की गई है। बता दें कि मौसम में यह बदलाव रविवार से ही नजर आने लगा था। रविवार सुबह कुछ देर के लिए धूप निकली थी, लेकिन इसके बाद हल्के बादल छा गए। शाम होते-होते सूर्य पूरी तरह बादलों में छिप गया था, जिसके बाद ठंड और कोहरे का असर बढ़ गया।
बांका में किसान की 4 बीघा धान फसल जली:लाखों का नुकसान, प्रशासन से मदद की गुहार; मौके पर पहुंचे किसान
बांका के रजौन प्रखंड क्षेत्र के महागामा गांव में रविवार रात एक किसान की चार बीघा में तैयार धान की फसल और पुआल में आग लग गई। इस अग्निकांड में किसान को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। घटना के बाद पीड़ित किसान का परिवार सदमे में है। जानकारी के अनुसार, महागामा गांव निवासी लगन देव शर्मा ने अपने खेत में धान की कटाई कर फसल को पुआल के रूप में पास ही जमा कर रखा था। अज्ञात कारणों से धान के पुआल में आग लग गई। अंधेरा होने के कारण शुरुआत में किसी को घटना की जानकारी नहीं हो सकी। किसान और उसके परिजन उस समय अपने घर पर मौजूद थे। दर्जनों ग्रामीण और किसान मौके पर पहुंचे कुछ देर बाद जब खेत की ओर से आग की तेज लपटें उठती दिखाई दीं, तो गांव में आग लगने की खबर फैल गई। सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण और किसान मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर देखा गया कि लगन देव शर्मा के धान के पुआल में भीषण आग लगी हुई थी। आग बुझाने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं दुर्भाग्यवश, घटनास्थल के पास आग बुझाने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। ग्रामीणों और किसानों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक चार बीघा धान का पूरा पुआल जलकर राख हो चुका था। पीड़ित किसान ने बताया कि वह बेहद गरीब है और इस बार अच्छी फसल होने से मुनाफे की उम्मीद थी, लेकिन आग ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। किसान का पूरा परिवार गहरे सदमे में फसल जलने से किसान का पूरा परिवार गहरे सदमे में है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से सरकारी सहायता राशि की मांग की है। वहीं, उप प्रमुख गुड्डू राजा ने आगजनी की घटना की सूचना अंचलाधिकारी को देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देशवासियों के नाम एक संदेश में कहा कि बची रहे जो ‘अरावली,’तो दिल्ली रहे हरीभरी! उन्होंने कहा कि अरावली को बचाना कोई विकल्प नहीं है बल्कि ये तो संकल्प होना चाहिए। मत भूलिए कि अरावली बचेगी तो ही एनसीआर बचेगा। अरावली को बचाना अपरिहार्य है क्योंकि यह दिल्ली और एनसीआर के लिए एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच है या कहें क़ुदरती ढाल है। अरावली ही दिल्ली के ओझल हो चुके तारों को फिर से दिखा सकती है, पर्यावरण को बचा सकती है।अखिलेश यादव ने कहा कि अरावली पर्वतमाला ही दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करती है और बारिश-पानी में अहम भूमिका निभाती है। अरावली से ही एनसीआर की जैव विविधता बची हुई है। जो वेटलैंड गायब होते चले जा रहे हैं, उन्हें यही बचा सकती है। गुम हो रहे परिंदों को वापस बुला सकती है। अरावली से ही एनसीआर का तापमान नियंत्रित होता है। इसके अलावा अरावली से एक भावात्मक लगाव भी है जो दिल्ली की सांस्कृतिक-ऐतिहासिक धरोहर का हिस्सा है। अरावली को बचाना, दिल्ली के भविष्य को बचाना है, नहीं तो एक-एक साँस लेने के लिए संघर्ष कर रहे दिल्लीवासी स्मॉग जैसे जानलेवा हालात से कभी बाहर नहीं आ पाएंगे।अखिलेश ने कहा कि आज एनसीआर के बुज़ुर्ग, बीमार और बच्चों पर प्रदूषण का सबसे ख़राब और ख़तरनाक असर पड़ रहा है। यहाँ के विश्व प्रसिद्ध हॉस्पिटल और मेडिकल सर्विस सेक्टर तक बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जो लोग बीमारी ठीक करने दिल्ली आते थे, वो अब और बीमार होने नहीं आ रहे हैं। यही हाल रहा तो उत्तर भारत के सबसे बड़े बाज़ार और आर्थिक केंद्र के रूप में भी दिल्ली अपनी अहमियत खो देगी। विदेशी तो छोड़िए, देश के पर्यटक भी यहाँ नहीं आएंगे। न ही दिल्ली में कोई बड़ा इवेंट आयोजित होगा। न ही कोई राजनीतिक, शैक्षिक, अकादमिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक सम्मेलन आयोजित होगा। न ही ओलंपिक, कॉमनवेल्थ या एशियाड जैसी कोई बड़ी खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। यहाँ का होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी-कैब, गाइड, हैंडीक्राफ़्ट बिज़नेस, हर काम-कारोबार व अन्य सभी आर्थिक-सामाजिक गतिविधियाँ ठप्प हो जाने के कगार पर पहुँच जाएंगी।श्री यादव ने कहा कि जब प्रदूषण की वजह से हवाई जहाज़ नहीं चलेंगे, ट्रेनें घंटों लेट होंगी, सड़क परिवहन असुरक्षित हो जाएगा, तो दिल्ली कौन आएगा। यहाँ तक कि इसका असर ये भी पड़ेगा कि लोग अपने बेटी-बेटे की शादी तय करने से पहले दिल्ली के हवा-पानी के बारे में सोचने लगेंगे। इसीलिए हर नागरिक के साथ हर स्कूल-कोचिंग, हर व्यापारी, हर कारोबारी, हर दुकानदार, हर रेहड़ी-पटरी वाले, हर घर-परिवार तक को ‘अरावली बचाओ’ अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। हर चैनल, हर अख़बार को ये अभियान चलाना चाहिए। जो लोग सरकार की चाटुकारिता कर रहे हैं, वो भी समझ लें कि उनका स्वयं का जीवन भी ख़तरे में है।अखिलेश यादव ने कहा कि अरावली को बचाना मतलब ख़ुद को बचाना है। अगर अरावली का विनाश नहीं रोका गया तो भाजपा की अवैध खनन को वैध बनाने की साज़िश और ज़मीन की बेइंतहा भूख देश की राजधानी को दुनिया की ‘प्रदूषण राजधानी’ बना देगी और लोग दिल्ली छोड़ने को बाध्य हो जाएंगे। इसीलिए आइए हम सब मिलकर अरावली बचाएं और भाजपा की गंदी राजनीति को जनता और जनमत की ताक़त से हराएं।
फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र में फतेहगढ़ मुख्य मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित खाटू श्याम के जगराता कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की मौजूदगी को लेकर भारी भीड़ जुटी। लोगों ने उनकी एक झलक पाने के लिए बेताबी दिखाई। कार्यक्रम में उन्हें मंच पर 8 बजे आने का समय बताया गया था, लेकिन वे करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। मंच पर आते ही उन्होंने जयकारों के साथ “हे मां मुझे तेरी जरूरत है” के भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बालाजी महाराज और खाटू श्याम भगवान के भजन गाए। देर रात तक वे मंच पर मौजूद रहे और बीच-बीच में भीड़ को शांति बनाए रखने की अपील करते रहे। भजनों के दौरान विवादित बयान भजनों के दौरान कन्हैया मित्तल ने पाकिस्तान और भारत माता के विरोधियों को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, ज्यादा खींचतान करोगा तो एक अयोध्या लाहौर में भी बना दी जाएगी। इशारों ही इशारों में उन्होंने खास समुदाय को निशाने पर लिया और भारत माता की जय न बोलने वालों पर हमला बोला। उन्होंने मंच से सभी से भारत माता की जय का उद्घोष करने की अपील की। छात्रा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम प्रेमियों का अभिवादन किया। इस दौरान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा सिद्धी दीक्षित को रैंप के किनारे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई थीं। गेस्ट हाउस में गेट पास धारकों के लिए विशेष प्रवेश व्यवस्था थी, लेकिन लंबी लाइन और धक्का-मुक्की के बीच लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। भीड़ और प्रवेश व्यवस्था का हाल भीड़ का आलम यह था कि गेस्ट हाउस के अंदर से लेकर बाहर सड़क तक लोगों की कतार लगी रही। फर्रुखाबाद के अलावा एटा, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली समेत आसपास के कई जिलों से लोग कन्हैया मित्तल के भजनों को सुनने आए थे। अनियंत्रित भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
राजगीर महोत्सव 2025 के तीसरे दिन हजारों की संख्या में किसान पहुंचे। दरअसल, राजगीर महोत्सव में रविवार को किसानों के लिए खेती से जुड़े औजारों के मेले का उद्घाटन किया गया। इसका आयोजन बिहार कृषि विभाग की ओर से किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार और विधान परिषद सदस्या रीना कुमारी मौजूद रहे। मेले में नालंदा जिले के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों से हजारों की संख्या में किसान पहुंचे और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर और जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. नितेश कुमार सहित कृषि विभाग के सभी अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 91 यंत्रों पर 40 से 80 प्रतिशत अनुदान मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 91 कृषि यंत्रों पर 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच और कृषि विभाग के प्रयासों से कृषि यांत्रिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाएं। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बदलते पर्यावरण के संदर्भ में कृषि में आवश्यक बदलावों पर जोर देते हुए किसानों से जैविक खेती अपनाने और रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से बचने का आग्रह किया। फसल अवशेष प्रबंधन पर विशेष जोर विधान परिषद सदस्या रीना देवी ने किसानों से रीपर कम बाइंडर यंत्र के उपयोग की अपील करते हुए फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से न केवल वातावरण प्रदूषित होता है, बल्कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कम होती है और स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती हैं। मेले में इस बार स्थानीय निर्माताओं द्वारा बनाई गई ट्री शिफ्टर मशीन और ड्रिप कम बाइंडर (4 व्हील) मुख्य आकर्षण रहे। फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित विभिन्न यंत्रों की प्रदर्शनी भी किसानों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। 'हल से हाईटेक तक' की अनूठी प्रस्तुति जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने 'खेती का सफर, हल से हाईटेक तक' शीर्षक से तैयार की गई जीवंत प्रदर्शनी की विशेष जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में आदिमानव द्वारा कृषि की शुरुआत से लेकर पारंपरिक हल-बैल, हरित क्रांति के उपकरणों और वर्तमान की उन्नत तकनीकों जैसे ड्रोन, स्मार्ट खेती एवं आईटी आधारित कृषि प्रणाली तक की विकास यात्रा को मॉडल और चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। भविष्य में ड्रोन, एआई और रोबोट आधारित खेती का भी सटीक चित्रण किया गया है, जो युवाओं और किसानों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक साबित हो रहा है। 42 स्टॉल और 5 लाइव प्रदर्शनियां जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. नीतेश कुमार ने बताया कि मेले में कुल 42 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें से 15 स्टॉल विभिन्न उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा 5 विभिन्न लाइव प्रदर्शनियां भी आयोजित की गई हैं, जिनमें भूमि एवं जल संरक्षण, जैविक खेती, मत्स्य विभाग की प्रदर्शनी, पॉली हाउस, टपक सिंचाई और मल्चिंग प्रदर्शनी शामिल हैं। ड्रोन के माध्यम से तरल कीटनाशी के छिड़काव की जीवंत प्रदर्शनी भी किसानों के बीच काफी लोकप्रिय रही। विभाग इस पर 210 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान भी दे रहा है। 25 दिसंबर तक चलेगा मेला डॉ. नीतेश कुमार ने बताया कि कृषि यांत्रिकरण मेला 21-22 दिसंबर तक चलेगा, जबकि कृषि मेला 25 दिसंबर तक जारी रहेगा। 23 और 24 दिसंबर को आत्मा द्वारा किसान मेला आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन मुख्यमंत्री के सात निश्चय पार्ट-3 और चतुर्थ कृषि रोडमैप के तहत किसानों की आय दोगुनी करने और 'हर थाली में बिहारी व्यंजन' के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अमरोहा में घना कोहरा, विजिबिलिटी शून्य:NH-9 पर वाहन रेंगते चले, तापमान 7 डिग्री
अमरोहा में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे पूरे इलाके में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। इसका सबसे ज्यादा असर नेशनल हाईवे-9 पर देखने को मिला, जहां वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। सुबह के समय यात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड का असर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। सर्द हवाओं और कोहरे के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, जबकि जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को पूरी सतर्कता बरतनी पड़ रही है। मौसम की मार के साथ-साथ प्रदूषण ने भी परेशानी बढ़ा दी है। अमरोहा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 207 दर्ज किया गया है, जो 'अस्वस्थ' श्रेणी में आता है। खराब हवा के चलते बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। फिलहाल कोहरे और ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। ऐसे में प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से धीमी गति से चलने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की अपील की है, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। हालांकि, इस कोहरे और ठंड से किसानों को राहत मिली है। किसानों का कहना है कि यह मौसम गेहूं और धान की फसल के लिए काफी फायदेमंद है, जिससे अच्छी पैदावार की उम्मीद है।
उन्नाव में महीनों से टूटी पाइपलाइन से पानी का रिसाव:आवागमन बाधित, बीमारियों का खतरा बढ़ा, लोग परेशान
उन्नाव के उला वार्ड में हनुमान मंदिर के सामने एक पाइपलाइन बीते 6-7 महीनों से टूटी हुई है। इससे लगातार पानी बह रहा है, जिससे हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है और आमजन का आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में यह समस्या गंभीर बनी हुई है। स्थानीय निवासी अचल सिंह चौहान ने बताया कि टूटी पाइपलाइन से निकला पानी सड़क पर फैलकर कीचड़ में बदल गया है। इससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। कई लोग फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। दोपहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार पानी जमा रहने से क्षेत्र में मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गंदे पानी की बदबू से आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है, जिससे शाम के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। निवासियों ने बताया कि इस समस्या की जानकारी कई बार नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जल आपूर्ति व्यवस्था की इस अनदेखी से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लेने और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कराने की मांग की है। साथ ही क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई, जल निकासी की व्यवस्था और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराए जाने की भी आवश्यकता जताई गई है। अब देखना यह होगा कि नगर पालिका प्रशासन कब तक इस समस्या पर कार्रवाई करता है या जनता को यूं ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
संतकबीरनगर में पिछले पांच दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। कभी कोहरा तो कभी बादल छाए रहे। आज सुबह से ही पूरा जिला घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। गलन और ठंड के कारण खलीलाबाद शहर में लोग ठिठुरते नजर आए। जगह-जगह लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर ट्रैफिक में गिरावट देखने को मिली। जिले में आज अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम में इस बदलाव के कारण संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। नाथनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक और फिजिशियन डॉ. श्वेतांक सिंह ने बताया कि ठंड बढ़ने से खांसी, जुकाम के साथ फेफड़ों में संक्रमण और सांस की नली में सूजन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। डॉ. सिंह के अनुसार, अत्यधिक ठंड से हाइपोथर्मिया का खतरा रहता है, जिससे रक्तचाप कम हो सकता है और शरीर के अंग ठीक से काम करना बंद कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ठंड में रक्त वाहिकाओं के सिकुड़ने से रक्तचाप बढ़ने और हार्ट अटैक का जोखिम भी बढ़ जाता है। डॉ. श्वेतांक सिंह ने बुजुर्गों, बच्चों और पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठंड में सुबह या शाम को टहलने से बचें। यदि बाहर निकलना आवश्यक हो तो पूरे गर्म कपड़े पहनकर ही निकलें। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हाई-प्रोटीन डाइट और विटामिन-सी युक्त मौसमी फलों को अपने आहार में शामिल करें। नियमित अंतराल पर गुनगुना पानी पीते रहें। बीपी या हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को अपनी दवाएं नियमित रूप से लेनी चाहिए और डॉक्टर से लगातार सलाह लेते रहना चाहिए।
हरदोई में रविवार दिसंबर का सबसे ठंडा दिन:न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, शीतलहर और कोहरे का असर
हरदोई में रविवार दिसंबर माह का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। स्थानीय मौसम प्रेक्षण के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता 200 से 300 मीटर तक सीमित हो गई, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ। दिनभर चली ठंडी हवाओं ने लोगों को ठंड का अनुभव कराया। मौसम पर्यवेक्षक रमेश चंद्र वर्मा (मेट हरदोई) के अनुसार, रविवार सुबह आर्द्रता 92 प्रतिशत और शाम को 89 प्रतिशत रही। पश्चिम दिशा से लगभग 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। आसमान साफ रहा और कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई। इससे पहले, शुक्रवार को दृश्यता 50 से 100 मीटर तक गिर गई थी, जबकि शनिवार को भी सर्दी और कोहरे का असर बना रहा। सोमवार को भी ठंड का असर जारी रहा। सुबह के समय तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आसमान में बादल छाए रहे। आर्द्रता लगभग 91 प्रतिशत रही, जबकि हवा की गति 3 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हल्की धुंध और ठंडी हवा के कारण सुबह और देर रात सर्दी का प्रभाव बने रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं के प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। अगले 24 से 48 घंटों तक सुबह के समय कोहरा छाने की आशंका है। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और बच्चों व बुजुर्गों को ठंड से सुरक्षित रखने की सलाह दी है।
पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोहारका रोड इलाके में फायरिंग की गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के सदस्य सरमकार सिंह ने बताया कि वह घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्हें फोन के जरिए जानकारी मिली कि निजामपुर गांव के रहने वाले हरिंदर नामक व्यक्ति अपने 5–6 साथियों के साथ आकर उनके बच्चों पर फायरिंग करने लगा। परिवार का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है, जिसमें साफ तौर पर आरोपी और उसके साथी नजर आ रहे हैं। बेटा गाड़ी में भागा, तब भी आरोपियों ने फायरिंग की, गाड़ियों के शीशे टूटे पीड़ित पक्ष के अनुसार, फायरिंग में युवक की टांग में गोली लगी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब उनका बेटा जान बचाकर गाड़ी में बैठकर वहां से निकलने लगा, तब भी आरोपियों ने उस पर फायरिंग की। इस दौरान परिवार की दोनों गाड़ियों के शीशे गोलियों से पूरी तरह टूट गए। परिवार ने आरोप लगाया है कि इस मामले में राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है और एक विधायक द्वारा आरोपियों का समर्थन किया जा रहा है, जिसके चलते क्रॉस केस दर्ज करवाने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनके पास सभी सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं और वे केवल निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद की जड़ स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं और 12 वीे कक्षा के छात्रों के बीच हुआ एक झगड़ा था, जो बाद में गंभीर रूप ले गया। पुलिस के अनुसार मौके पर कई राउंड फायर किए गए। फिलहाल बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जांच के बाद संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल में सायाजी होटल के स्टोर रूम में सोमवार सुबह आग लग गई। इससे यहां रखा टेंट का सामान जलकर राख हो गया। करीब डेढ़ घंटे बाद आग काबू में आ सकी। आग की वजह से होटल में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया। सायाजी होटल भदभदा क्षेत्र में सैर सपाटा के ठीक सामने है। होटल कैम्पस में ही आगे की ओर स्टोर रूम बना है। सोमवार सुबह यहां रखा जनरेटर चालू था। इसी दौरान शार्ट सर्किट हुआ और स्टोर रूम में रखें टेंट, चादर आदि में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। इसके चलते माता मंदिर समेत आसपास के फायर स्टेशनों से दमकलें मौके पर पहुंचीं। नगर निगम, पुलिस अमला भी मौके पर मौजूद रहा। 3 तस्वीरों में देखें होटल में आग की घटना... आग की लपटें 10 फीट ऊपर तक उठीकपड़ों में आग लगने से लपटें 10 फीट ऊपर तक उठ गई। वहीं, धुआं भदभदा ब्रिज से भी दिखाई दे रहा था। आग तेजी से न फैले, इसलिए होटल के कर्मचारी भी दौड़ पड़े। आग बुझाने में करीब डेढ़ घंटा लगा। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। होटल में कई लोग रुके थेबताया जाता है कि आग लगने के दौरान होटल में कई यात्री रुके थे। हालांकि, स्टोर रूम और होटल में 50 मीटर की दूरी है। इसलिए बड़ा हादसा होने की आशंका नहीं थी।
पंजाब के लुधियाना में जिला पुलिस ने एक नई पहल की है, जिससे अब एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों को सड़कों पर रेड लाइट का सामना नहीं करना पड़ेगा। पुलिस ने 'ग्रीन कॉरिडोर' नाम से एक सिस्टम शुरू किया है, जिसके तहत इमरजेंसी वाहनों के लिए सभी ट्रैफिक लाइटें हरी हो जाएंगी। इस सिस्टम का ट्रायल रन चंडीगढ़ रोड पर सफलतापूर्वक हो चुकी है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने मीडिया को बताया कि इस सिस्टम को जल्द ही शहर के अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर भी लागू किया जाएगा। कैसे काम करेगा ये सिस्टम?सीपी स्वपन शर्मा ने मीडिया को बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों को जैसे ही किसी आपातकालीन वाहन के बारे में सूचना मिलेगी, वे एक बटन दबाएंगे। इससे उस रास्ता पर पड़ने वाली सभी ट्रैफिक लाइटें हरी हो जाएंगी। इससे मरीजों या ट्रांसप्लांट के लिए लाए जा रहे अंगों को ले जाने वाले वाहनों को बिना किसी रुकावट के रास्ता मिल सकेगा। एडीसीपी (ट्रैफिक) गुरप्रीत पुरेवाल और एसीपी (ट्रैफिक) जतिन बंसल ने इस योजना को आगे बढ़ाया है। पुलिस का कहना है कि ट्रायल सफल होने के बाद इस सिस्टम को शहर के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जा सकता है। स्मार्ट ट्रैफिक लाइटों का कमालयह सिस्टम इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) का हिस्सा है, जिसे प्रशासन ने लागू किया है। आईटीएमएस के तहत लुधियाना में 42 चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक लाइटें लगाई गई हैं। ये लाइटें सेंसर से रियल-टाइम ट्रैफिक फ्लो के आधार पर टाइमिंग को एडजस्ट करती हैं। नगर निगम जोन-डी और पुलिस लाइन में बना है कमांड सेंटरनगर निगम जोन डी कार्यालय में कमांड सेंटर होने के अलावा, लुधियाना पुलिस कंट्रोल रूम को भी लाइटों का सीधा एक्सेस है। पुलिस स्थिति के अनुसार लाइटों को मॉनिटर और मैनेज कर सकती है।इस पहल के तहत, एम्बुलेंस को समराला चौक से चंडीगढ़ रोड पर फोर्टिस अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर प्रदान किया जा सकता है। पुलिस कंट्रोल रूम से एक बटन दबाकर चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान चौक और वीर पैलेस चौक जैसे प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों को हरा किया जा सकता है। वाहन के गुजरने के बाद, एक और क्लिक से सामान्य ट्रैफिक लाइट सिस्टम फिर से एक्टिव हो जाएगा।
भोपाल के डीएवी विद्यालय परिसर में 21 दिसंबर से तीन दिवसीय प्रांतीय आर्य महासम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः यज्ञ से हुई, जिसमें ब्रह्मा आचार्य योगेंद्र याज्ञिक ने यज्ञ संपन्न कराया। मंत्रोच्चार मोहन बड़ोदिया गुरुकुल की कन्याओं द्वारा किया गया। आचार्य योगेंद्र याज्ञिक ने यज्ञ के महत्व, उससे होने वाले लाभ और मानव जीवन पर उसके प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे स्वामी ऋतस्पति ने अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर एक है और उसी की उपासना करनी चाहिए। ईश्वर की आराधना और प्रार्थना से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है। इसके बाद ‘ओम्’ ध्वजारोहण स्वामी ऋतस्पति की अध्यक्षता में प्रांतीय सभा के प्रधान प्रकाश आर्य, पूर्व प्रधान इंद्रप्रकाश गांधी और सभा सचिव अतुल वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। गुरुकुल की कन्याओं ने ओम् ध्वज गीत की प्रस्तुति दी, जबकि आचार्य योगेंद्र याज्ञिक ने ‘ओम्’ की सुंदर व्याख्या प्रस्तुत की। द्वितीय सत्र से पूर्व हरिओम सरल और दिलीप आर्य ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। द्वितीय सत्र में पूर्व सांसद आलोक संजय ने आर्य समाज की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि आर्य समाज समाज में ज्योत से ज्योत जलाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपने संस्कारों से दूर न जाने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता आचार्य योगेंद्र याज्ञिक ने “सनातन धर्म और आर्य समाज” विषय पर संबोधन देते हुए कहा कि परमेश्वर ने सृष्टि की रचना के साथ ही मानव कल्याण के लिए चार वेदों के माध्यम से शुद्ध ज्ञान प्रदान किया। यह ज्ञान न नया है, न पुराना, बल्कि सनातन है। उन्होंने कहा कि सनातन को समाप्त करने की बात करने वालों को पहले ईश्वर को समाप्त करना होगा, जो असंभव है। इसलिए सनातन धर्म भी कभी समाप्त नहीं हो सकता। उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि वेद हमारे ज्ञान का भंडार हैं और हमें वेदों की ओर लौटना होगा। अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वामी ऋतस्पति ने कहा कि आर्य समाज का उद्देश्य संसार का उपकार करना है। देश की संस्कृति को बचाने के लिए समाज को सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को भव्य बना सकते हैं, लेकिन देश को दिव्य और महान बनाने का कार्य आर्य समाज ही कर सकता है। तीसरे सत्र में महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सत्र में महिला स्वतंत्रता और स्वच्छंदता पर हुई विस्तृत चर्चा, अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री व महू विधायक उषा ठाकुर ने की। कार्यक्रम में संयोजक विजय अग्रवाल और संरक्षक दिनेश अग्रवाल ने भी विचार रखे। स्वागत उद्बोधन एवं आयोजन से संबंधित जानकारी प्रधान प्रकाश आर्य ने दी। संचालन सचिव अतुल वर्मा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन दक्ष देव गौड़ ने किया।
सीवान में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में रविवार की देर रात सीवान जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रये ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस मानवीय पहल से ठंड में ठिठुर रहे गरीब, मजदूर और मरीजों को बड़ी राहत मिली। जिला पदाधिकारी सबसे पहले सीवान रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां खुले आसमान के नीचे ठंड से कांपते मजदूरों, फुटपाथ पर सो रहे गरीबों और भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया। देर रात अचानक डीएम को अपने बीच पाकर जरूरतमंद लोग आश्चर्यचकित भी हुए और प्रशासन की इस पहल की सराहना करते नजर आए। रिक्शा चालकों को भी कंबल प्रदान किया इसके बाद डीएम विवेक रंजन मैत्रये शहर की सड़कों पर निकले और ठंड में रिक्शा चलाकर गुजर-बसर कर रहे रिक्शा चालकों को भी कंबल प्रदान किया। ठंड की रात में काम करने को मजबूर इन लोगों के लिए यह सहायता किसी राहत से कम नहीं थी। वार्ड में भर्ती रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया इसके उपरांत डीएम सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज कराने आए मरीजों और अस्पताल के वार्ड में भर्ती रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कई मरीजों के परिजन भी इस सहायता से लाभान्वित हुए। अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने जिला प्रशासन के इस संवेदनशील कदम की सराहना की। कंबल वितरण की प्रक्रिया रविवार रात से शुरू की गई इस मौके पर जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रये ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी और सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहयोग से गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए कंबलों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कंबल वितरण की यह प्रक्रिया रविवार रात से शुरू की गई है और अगले दो दिनों के भीतर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच सभी कंबलों का वितरण पूरा कर लिया जाएगा। डीएम ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो। ठंड से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन आगे भी ऐसे लोगों की मदद करता रहेगा।
नर्मदापुरम जिले में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। सोमवार सुबह से ही पूरा जिला ठंड से ठिठुरता नजर आया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में ठंड का असर इतना ज्यादा रहा कि सुबह ओस की बूंदें जमी हुई मिलीं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में यहां पारे में 0.2 डिग्री की गिरावट आई है। वहीं, जिला मुख्यालय नर्मदापुरम में तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। नया सिस्टम कमजोर, इसलिए बढ़ेगा तापमान मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि पिछले दिनों बने पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब समाप्त हो गया है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयन रीजन में बन रहा है, लेकिन फिलहाल वह दूर है और कमजोर है। इसका असर सिर्फ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ही रहेगा। इस वजह से अगले दो दिनों तक जिले में रात के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जानिए कहां कितना रहा तापमान फसलों के लिए फायदेमंद, पर्यटक जला रहे अलाव कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यह कड़ाके की ठंड गेहूं और चने की फसल के लिए काफी लाभदायक रहेगी। दूसरी ओर, पचमढ़ी में पर्यटक इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। सुबह जमी हुई ओस पर्यटकों को आकर्षित कर रही है, वहीं रात में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लेदा पंचायत के गादी गांव में छेड़खानी का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। आरोपियों ने महिला पर उबलता हुआ गर्म तेल डालकर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़िता को गंभीर हालत में सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार महिला के हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गए हैं। उसे लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। परिवार पालने के लिए चलाती है दुकान जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति दिव्यांग है। परिवार में दो छोटे बच्चे हैं। परिवार की जीविका चलाने के लिए महिला गांव में ही समोसा–पकौड़ी की छोटी दुकान चलाती है। रविवार की देर शाम दुकान पर उदय चौधरी और मनीष चौधरी नामक दो युवक पहुंचे। इसी दौरान लाइट कट गई। बदमाशों ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की। जब महिला ने इसका कड़ा विरोध किया और उन्हें ऐसा करने से रोका, तो आरोपियों ने दुकान में चूल्हे पर रखी गर्म तेल की कढ़ाही उठाकर सीधे महिला पर फेंक दी। गर्म तेल गिरते ही महिला दर्द से चीख पड़ी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता की हालत देखकर परिजन बेहद सदमे में हैं। अस्पताल में महिला के इलाज को लेकर परिजनों की भीड़ लगी रही। पुलिस ने एक आरोपी हिरासत में लिया घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस टीम ने सदर अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस दौरान एक आरोपी उदय चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की, फिर प्यार में फंसाकर उसे सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया। युवक ने उसका वीडियो भी बना लिया। युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया, तब युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती के मना करने पर उसने युवती का वीडियो वायरल कर दिया। परेशान युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। इंस्टाग्राम पर हुई थी पहचान CSP निमितेष सिंह ने बताया कि, सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत की। इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान करीब दो साल पहले बेलगहना क्षेत्र के सोनपुरी निवासी अरुण कुमार भानु (30) से हुई। थी। जिसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। इस दौरान युवक ने उसके सामने प्यार का प्रस्ताव रखा। युवती भी उसकी बातों में आ गई। घुमाने के बहाने ले गया फिर किया दुष्कर्म युवक बेलगहना से 9 सितंबर 2024 को उससे मिलने आया। उसे घुमाने के बहाने बाइक पर बिठाकर सुनसान जगह पर ले गया। जहां पर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने युवती का अपने मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया। बाद में युवक वीडियो दिखाकर उसे बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल इस दौरान युवती को उसका वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही शारीरिक संबंध बनाने युवती पर दबाव बनाने लगा। युवती ने जब उसे शादी करने के लिए कहा तो वह मारपीट करने लगा। उसने युवती को वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने सरकंडा थाने में शिकायत की। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आइटी एक्ट और दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सहरसा नगर निगम शहर में बढ़ती आबादी और बाजार क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता को देखते हुए एक नई पहल कर रहा है। नए साल में शहरवासियों को विश्व स्तरीय जल एवं स्वच्छता सुविधाएं मिलेंगी। मुख्य बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर शौचालयों की कमी के कारण लोगों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसे अब दूर किया जाएगा। दैनिक भास्कर डिजिटल से बातचीत में सहरसा नगर निगम के नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 10 स्थानों पर सुपर डीलक्स टॉयलेट बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के पहले चरण में 5 टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। बड़े हवाई अड्डों जैसी सुविधाएं मिलेंगी नगर आयुक्त के अनुसार, ये टॉयलेट पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगे, जिनमें बड़े हवाई अड्डों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इनका निर्माण शहर के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर किया जाएगा ताकि आम लोगों को अधिकतम सुविधा मिल सके। प्रस्तावित स्थानों में दहलान चौक, पटेल मैदान, कलेक्ट्रेट, जीरो माइल और सम्राट अशोक भवन के समीप शामिल हैं। आम लोगों की सुविधा के लिए 20 यूरिनल भी उपलब्ध होंगे प्रत्येक सुपर डीलक्स टॉयलेट आधुनिक और सुविधाजनक संरचना वाला होगा। इनमें एक साथ 20 लोगों के उपयोग योग्य शौचालय बनाए जाएंगे, जिनमें पुरुष, महिला और दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त, आम लोगों की सुविधा के लिए 20 यूरिनल भी उपलब्ध होंगे। फ्लश, पानी और सफाई की व्यवस्था ऑटोमैटिक होगी ये टॉयलेट पूरी तरह से सेंसर युक्त और स्वचालित प्रणाली पर आधारित होंगे। फ्लश, पानी और सफाई की व्यवस्था ऑटोमैटिक होगी, जिससे स्वच्छता बनी रहेगी और पानी की भी बचत होगी। नगर निगम का लक्ष्य शहर को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ नागरिकों को सम्मानजनक और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है। नगर निगम की यह पहल न केवल शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करेगी, बल्कि सहरसा को एक आधुनिक और स्मार्ट शहर बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
यमुनानगर में दो महीने पहले कोर्ट मैरिज करने वाली मुस्लिम युवती शबाना (21) के अपहरण मामले में पुलिस की तलाश तेज हो गई है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। उधर युवती के पति को कोई अनहोनी न हो जाए इस बात का डर सता रहा है। आरोपी युवती को कहां लेकर गए हैं अभी यह भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस युवती के घर पर भी दबिश रहे रही है। ऐसे में युवती के पति का कहना है कि आरोपी उसके पत्नी के साथ कुछ गलत न कर दें ऐसे में उसकी पत्नी की जल्द से जल्द बरामद किया जाए। उधर पुलिस की टीमें युवती की तलाश के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। घटनास्थल के इर्दगिर्द लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। दो माह पहले भागकर की थी लव मैरिज बिलोली गांव के निवासी रोबिन ने बताया कि उसके चाचा का बेटा मनीष (22 वर्षीय), जो एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है, ने करीब दो महीने पहले राजपुर गांव की शबाना (21 वर्षीय) से घर से भागकर कोर्ट में लव मैरिज की थी। इस शादी को मनीष के परिवार ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था, लेकिन शबाना के परिवार वाले शुरू से ही इसका कड़ा विरोध कर रहे थे, और वे लगातार धमकियां देकर लड़की को घर वापस भेजने की मांग कर रहे थे। शादी के बाद सुरक्षा की दृष्टि से दोनों मनीष की बहन काजल के घर में खिजराबाद क्षेत्र के नत्थनपुर गांव में रह रहे थे, जहां वे अपेक्षाकृत सुरक्षित महसूस कर रहे थे। पहली बार ससुराल जा रही थी शबाना हाल ही में जब शबाना के परिवार की ओर से आने वाले धमकी भरे फोन कॉल बंद हो गए, तो सभी को लगा कि मामला शांत हो गया है, और अब वे खुले तौर पर साथ रह सकते हैं। इसी खुशी में परिवार ने फैसला किया कि दोनों को वापस बिलोली गांव लाया जाए, और उनके स्वागत में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाए, जिसमें रिश्तेदारों और मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। पार्टी की तैयारी जोरों पर थी, और सभी उत्साह से भरे हुए थे। लेकिन आज जब मनीष, शबाना, काजल और उनके जीजा घर की ओर लौट रहे थे, तो वे चारों एक अर्टिगा गाड़ी में सवार थे। जैसे ही उनकी गाड़ी खिजराबाद के उर्जनी गांव के पास पहुंची, एक अन्य गाड़ी ने अचानक ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया। गाड़ी रोककर लाठी डंडों से किया वार उस गाड़ी से चार-पांच युवक लाठी-डंडे और तेजधार हथियारों के साथ बाहर निकले, और शबाना ने उन्हें पहचान लिया कि ये उसके भाई और अन्य परिवारजन थे। इसके तुरंत बाद तीन-चार और गाड़ियां आ गईं, जिनमें से कई युवक हथियारों से लैस होकर उतरे। हमलावरों ने बिना देर किए मांगे राम की गाड़ी पर हमला बोल दिया, उसे बाहर खींचकर उसके हाथ पर तलवार से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जब काजल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की और उसकी बाजू पर गंडासी से हमला कर दिया। पुलिस युवती की कर रही तलाश रोबिन का कहना है कि उनके पास पिस्टल भी थी, जिसकी धमकी देकर वे शबाना का अपहरण कर उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए। इस बीच, वहां से गुजर रही एक रिश्तेदार की गाड़ी ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। छछरौली थाने के प्रभारी रोहताश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके युवती की तलाश की जा रही। युवती को बरामद करने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दे रहे हैं। जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।
श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के प्रेमी और उसकी मां ने घरेलू विवाद के चलते डंडों से मारपीट कर गला दबाकर उसकी जान ले ली। ढोढर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि ढोढर निवासी रामदयाल जाटव (50) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार रविवार शाम करीब 7 बजे मंडी वाला सहराना स्थित आरोपियों के घर पर यह घटना हुई। आरोपियों की पहचान सनी जाटव और उसकी मां कमलाबाई के रूप में हुई है, जो ढोढर के ही निवासी हैं। मृतिका की पहचान मीनाबाई (35) के रूप में हुई है। बताया गया है कि कमलाबाई के साथ रोजाना हो रहे घरेलू विवाद के कारण पहले डंडों से हमला किया गया और फिर महिला का गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। रविवार रात 8 बजे अपराध क्रमांक 116/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही मर्ग क्रमांक 21/25 धारा 194 बीएनएस कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक श्यामवीर सिंह तोमर कर रहे हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतिका मूल रूप से जयपुर की रहने वाली थी। वह अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी सनी आरोपी जाटव के साथ ढोढर में रह रही थी। इसी दौरान उनके बीच आपसी विवाद बढ़ता गया, जिससे कल रविवार रात को उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भोजपुर के भगवतपुर गांव में झारखंड पुलिस के हवलदार पशुपति नाथ तिवारी की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतक की पत्नी मणी देवी के आवेदन पर चांदी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस सनसनीखेज वारदात के हर पहलू की गहनता से जांच में जुट गई है। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राज के निर्देश पर एफएसएल के साथ-साथ डीआईयू टीम को भी जांच में लगाया गया है। 10 दिन पहले छुट्टी लेकर घर आए थे प्राथमिकी के अनुसार, पशुपति नाथ तिवारी झारखंड के हजारीबाग पीसीआर में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले घर में चोरी की सूचना मिली थी। इसके अलावा बहनोई उमानंद तिवारी के माध्यम से नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव में दो बीघा चार कट्ठा जमीन का एग्रीमेंट कराना था। इसी सिलसिले में वे करीब दस दिन पहले छुट्टी लेकर गांव आए थे। 19 दिसंबर को रास बिहारी उपाध्याय से दो बीघा चार कट्ठा जमीन का एग्रीमेंट कराया था। उसी रात घर के डाइनिंग हॉल में पलंग पर सोए थे। पत्नी के अनुसार, रात करीब तीन बजे अचानक नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनके पति का एक हाथ पलंग से नीचे लटका हुआ है। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आशंका होने पर वह पाटीदारों को सूचना देने गईं। जब दोबारा घर लौटीं तो देखा कि पति की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। करीबियों पर हत्या का शक मृतक की पत्नी ने स्पष्ट किया है कि उनके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। किसी पर कोई शक भी जाहिर नहीं किया था। हालांकि, पुलिस को इस हत्याकांड में बाहरी अपराधियों से अधिक करीबी लोगों की संलिप्तता की आशंका लग रही है। पुलिस पत्नी के बयान को केंद्र में रखकर तकनीकी, वैज्ञानिक और मानवीय सभी पहलुओं से जांच कर रही है। इधर, हत्या की खबर मिलते ही झारखंड से मृतक के पुत्र और बहू गांव पहुंचे, जिसके बाद शव का दाह-संस्कार कर दिया गया। फिलहाल यह हत्याकांड पुलिस के लिए एक अबूझ पहेली बना हुआ है और जल्द ही मामले के उद्भेदन का दावा किया जा रहा है।
वाराणसी में अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले युवक ने मफलर से महिला का गला घोंटा, इसके बाद सिर और चेहरे को कुचल दिया। हत्या के बाद आरोपी ने शव को बाजरे के ढेर में छिपा दिया। सुबह गांव का एक मूक-बधिर युवक बाजरा लेने पहुंचा। इसी दौरान उसकी नजर खून से लथपथ महिला के शव पर पड़ी। युवक ने शोर मचाया और इशारों में गांव वालों को घटना की जानकारी दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने महिला के हाथ पर बने टैटू के आधार पर उसकी पहचान की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सोमवार को इस पूरे मामले का औपचारिक खुलासा किया जाएगा। यह घटना चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथोर गांव की है। विस्तार से पढ़िए पूरी मामला.... शक, झगड़ा और फिर कर दी हत्या मृतका की पहचान चौबेपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी लक्ष्मी (26) के रूप में हुई है। आरोपी पति प्रदीप मिश्रा (उम्र 46 वर्ष) पेशे से ऑटो चालक है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को फोन पर बातचीत को लेकर पति‑पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद प्रदीप ने अपनी पत्नी लक्ष्मी को घुमाने के बहाने ऑटो में बैठाया और गांव से बाहर एक सुनसान स्थान पर ले गया। वहां प्रदीप ने पहले मफलर से लक्ष्मी का गला घोंट दिया। जब उसे यकीन हो गया कि पत्नी की सांसें थम चुकी हैं, तो वह शव को ऑटो में रखकर कैथोर गांव स्थित एक बगीचे में ले गया। इसके बाद पहचान छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के इरादे से आरोपी ने ईंट से पत्नी के सिर और चेहरे को कुचल दिया। फिर शव को एक पेड़ के पास खड़े किए गए सूखे बाजरे के ढेर में छिपा दिया, ताकि किसी को इसकी भनक न लगे। टैटू से हुई शिनाख्तइसके बाद प्रदीप घर लौट गया। रविवार सुबह कैथोर गांव के बगीचे में सोनू यादव नामक एक मूक‑बधिर युवक बाजरा उठाने पहुंचा। इसी दौरान उसकी नजर बाजरे के ढेर में छिपे खून से लथपथ महिला के शव पर पड़ी। घबराए सोनू ने गांव पहुंचकर कुछ लोगों का हाथ पकड़कर उन्हें बगीचे की ओर ले गया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची। एडीसीपी वरुणा जोन, एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की स्थिति देखकर पुलिस को हत्या की आशंका हुई, लेकिन शिनाख्त न होने के कारण जांच अटक गई। मृतका के हाथों पर बने टैटू पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुए। एक हाथ पर दिल के पास ‘PL’ और दूसरे हाथ पर ‘GP’ लिखा था। इन्हीं टैटू के आधार पर पुलिस सोनबरसा गांव पहुंची और मृतका के पति प्रदीप मिश्रा तक पहुंच गई। आरोपी ने कुबूल किया जुर्म पुलिस पूछताछ में आरोपी पति प्रदीप ने बताया- मेरी पत्नी का किसी और के साथ संबंध था। वह मोबाइल पर उससे बात करती थी। मैंने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। पत्नी की हरकतों से परेशान होकर मैंने उसकी हत्या कर दी। शव के पास से चप्पल, खून से सनी ईंट बरामदएडीसीपी वरुणा नीतू ने बताया- पति से पूछताछ की जा रही है। रविवार सुबह पुलिस ने बगीचे से शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। खोजी कुत्ते ने घटनास्थल से 100 मीटर दूर नियार दानगंज मार्ग तक खोज की। शव के पास से चप्पल, खून से सनी ईंट और एक खिलौना मिला था। ---------------- ये भी पढ़ें- क्रेटा-डंपर की टक्कर, दो दोस्तों समेत 4 की मौत:एयरबैग नहीं खुला, सिर फटने से गईं जानें; बिजनौर में जलसे से लौट रहे थे बिजनौर में हाईवे पर बेकाबू क्रेटा पीछे से डंपर में घुस गई। कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो दोस्त, मौलाना और बुजुर्ग शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 14 फीट की कार 10 फीट रह गई। कार सवार जलसे से लौट रहे थे। हादसा रविवार रात साढ़े 11 बजे हरिद्वार रोड पर नांगल थाना क्षेत्र में हुआ। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। देखा तो कार में चारों बुरी तरह फंसे थे। आनन-फानन में पुलिस बुलाई। पढ़िए पूरी खबर....

