राजस्थान की स्कूल हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए स्कूल नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उड़ीसा को 3-2 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही राजस्थान ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, जबकि उड़ीसा को रजत (सिल्वर) और पंजाब को कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक से संतोष करना पड़ा। उदयपुर में स्कूल नेशनल हॉकी प्रतियोगिता चल रही है। मैच का रोमांच, पल-पल बदलती स्थितिफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। खेल के पहले क्वार्टर तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थीं। दूसरे क्वार्टर में राजस्थान ने आक्रामक खेल दिखाते हुए पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और 1-0 की बढ़त बना ली। जल्द ही राजस्थान ने एक और शानदार फील्ड गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। इंटरवल के बाद तीसरे क्वार्टर में राजस्थान ने तीसरा गोल कर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। हालांकि, उड़ीसा ने वापसी की पूरी कोशिश की। राजस्थान के गोलकीपर ने अद्भुत खेल दिखाते हुए उड़ीसा के कई पेनल्टी कॉर्नर बेकार कर दिए। इसके बाद उड़ीसा ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 3-1 किया। चौथे क्वार्टर में मुकाबला और कड़ा हो गया। उड़ीसा ने एक और गोल दागकर स्कोर 3-2 कर दिया, जिससे मैच में रोमांच चरम पर पहुँच गया। अंतिम मिनटों में दोनों टीमों ने जी-जान लगा दी, लेकिन राजस्थान ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और 3-2 से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। जैसे ही फाइनल की सीटी बजी, मैदान में मौजूद सैकड़ों दर्शक खुशी से झूम उठे। उदयपुर के खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को कंधों पर उठा लिया। टीम के प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह राणावत, मैनेजर बलवंत चौधरी और शिक्षा अधिकारियों का भी दर्शकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। खिलाड़ियों और कोचों के साथ दर्शक भी मैदान पर जमकर नाचे। हार्डलाइन मुकाबला- पंजाब तीसरे स्थान परस्वर्ण पदक के मुकाबले से पहले तीसरे स्थान (हार्डलाइन) के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच हुआ। इस एकतरफा मुकाबले में पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 6-0 से करारी शिकस्त देकर कांस्य पदक जीता।
Odisha 10th Result 2024: सुबह 10 बजे जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक
Odisha 10th Result 2024: बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा बीएसई ओडिशा मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी होगा। छात्र अपने स्कोरकार्ड सुबह 11.30 बजे से देख सकेंगे। जानें- कैसे चेक करना

