सहरसा के प्रसिद्ध कथक नर्तक रोहित झा को उड़ीसा के राउरकेला में एक विशेष सम्मान से नवाजा गया है। नृत्य मधुरम, राउरकेला और बंगलोर स्थित अलपद्मा, सेंटर ऑफ डान्स एन्ड रीसर्च द्वारा आयोजित नृत्य पद्मा अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव 2025 में उनकी एकल प्रस्तुति को विशेष सराहना मिली। रोहित वर्तमान में सहरसा जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पड़री में नाट्यशास्त्र के शिक्षक हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कथक केंद्र, नई दिल्ली से कथक की शिक्षा प्राप्त की है, जो संगीत नाटक अकादमी की एक इकाई है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सरोद प्रसाद नायक और संबलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर विधु भूषण मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। बच्चों को फ्री में देते ट्रेनिंग बता दें कि शास्त्रीय नृत्य के प्रति समर्पित रोहित अपनी सरकारी नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाईम मे छोटे बच्चों बच्चियों को निःशुल्क कथक की शिक्षा भी प्रदान करते हैं। ताकि कोशी क्षेत्र के छात्र छात्राए भी कथक के नृत्य मे बेहतर मुकाम हासिल कर सके। इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता पूनम झा और संदीप झा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए रोहित की कथक गुरु मालती श्याम को इस सफलता का श्रेय दिया है। रोहित के सफलता पर पूरा परिवार पूरा परिवार गौरववित महसूस कर रहा है।
3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में राजस्थान, उड़ीसा और त्रिपुरा के सीएम शामिल होंगे
उदयपुर| केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की 3 दिवसीय द्वितीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन-2025' विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला सोमवार से अनंता रिसोर्ट के अरावली कांफ्रेंस हॉल में होगी। राष्ट्रीय कार्यशाला में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे। वहीं केंद्रीय जल शक्ति कैबिनेट मंत्री सीआर पाटिल, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी और केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री वी सोमन्ना, लद्दाख के उपराज्यपाल एवं भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा अपनी पत्नी नीलम मिश्रा के साथ शामिल होंगे। हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जल शक्ति विभाग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री डीके डोड्डालाहल्ली केम्पेगौड़ा (डी.के.) शिवकुमार भी इस राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होंगे। कलेक्टर नमित मेहता और एसपी योगेश गोयल बताते हैं कि इस राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान सोमवार से आगामी 3 दिन तक उदयपुर में वीवीआईपी मूवमेंट अधिक रहेगा।
भोपाल में आयोजित सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद बैतूल के राहुल इवने को मध्य प्रदेश कबड्डी टीम में मुख्य खिलाड़ी और मनीष मर्सकोले को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। बैतूल की टीम ने टूर्नामेंट में छिंदवाड़ा, इंदौर और नर्मदापुरम जैसी मजबूत टीमों को हराकर क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। इस प्रदर्शन ने दोनों खिलाड़ियों के लिए राज्य टीम के दरवाजे खोल दिए। उड़ीसा में आयोजित हो रही प्रतियोगिता71वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 20 से 23 फरवरी तक उड़ीसा में आयोजित की जाएगी। बैतूल कबड्डी संघ के सचिव नितेश राजपूत ने बताया कि यह जिले के खेल जगत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि पहली बार कोई स्थानीय खिलाड़ी फेडरेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर खेलेगा। खिलाड़ियों को बधाई दीइस उपलब्धि पर बैतूल कबड्डी संघ के मार्गदर्शक हेमंत चंद्र दुबे, मोहन नागर, धीरज हिरानी समेत अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। संघ के पदाधिकारियों का मानना है कि इस सफलता से प्रेरित होकर भविष्य में और भी स्थानीय खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Odisha 10th Result 2024: सुबह 10 बजे जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक
Odisha 10th Result 2024: बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, ओडिशा बीएसई ओडिशा मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी होगा। छात्र अपने स्कोरकार्ड सुबह 11.30 बजे से देख सकेंगे। जानें- कैसे चेक करना