टी20 सीरीज: मंधाना-शेफाली की रिकॉर्ड साझेदारी, भारत ने जीता लगातार चौथा मुकाबला

Navi Mumbai: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लगातार चौथे मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने रविवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच को 30 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ भारत ने पांच मुकाबलों की सीरीज में 4-0 से लीड बना ली है। मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने 15.2 ओवरों में 162 रन की साझेदारी की। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पहले, मंधाना और शेफाली ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की थी। श्रीलंका के विरुद्ध इस मुकाबले में शेफाली 46 गेंदों में 1 छक्के और 12 चौकों के साथ 79 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि मंधाना ने 48 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों के साथ 80 रन की पारी खेली। ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 53 रन की साझेदारी की। घोष 16 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि कौर ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े। श्रीलंका की तरफ से मलशा शेहानी और निमाशा मदुशानी ने 1-1 विकेट निकाला। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ 191 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए कप्तान चामरी अथापथु ने 37 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 53 रन की साझेदारी की। घोष 16 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि कौर ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े। श्रीलंका की तरफ से मलशा शेहानी और निमाशा मदुशानी ने 1-1 विकेट निकाला। Also Read: LIVE Cricket Score दोनों देशों के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला 30 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है, जिसमें श्रीलंकाई टीम जीत दर्ज करते हुए सम्मान बचाना चाहेगी। वहीं, भारत सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा। Article Source: IANS

क्रिकेट न मोर 28 Dec 2025 10:24 pm

भारत ने रचा इतिहास, महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया

Navi Mumbai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 फॉर्मेट में इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के विरुद्ध ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए। यह टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले भारत ने 19 दिसंबर 2024 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 217/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला 60 रन से अपने नाम किया था। वहीं, 28 जून 2025 को भारतीय महिला टीम ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के विरुद्ध 5 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने इस मैच को 97 रन से अपने नाम किया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में सिर्फ 4 मौकों पर 200 के आंकड़े को छुआ है। 21 जुलाई 2024 को टीम इंडिया ने दांबुला में यूएई के विरुद्ध 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। वैश्विक स्तर पर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर अर्जेंटीना के नाम है, जिसने 13 अक्टूबर 2023 को चिली के खिलाफ महज 1 विकेट खोकर 427 रन बनाए थे। इस टीम ने 364 रन के विशाल अंतर से मैच जीता था। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी। वैश्विक स्तर पर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर अर्जेंटीना के नाम है, जिसने 13 अक्टूबर 2023 को चिली के खिलाफ महज 1 विकेट खोकर 427 रन बनाए थे। इस टीम ने 364 रन के विशाल अंतर से मैच जीता था। Also Read: LIVE Cricket Score यहां से ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। घोष ने 16 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए, जबकि कौर ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े। श्रीलंका की तरफ से माल्शा शेहानी और निमाशा मधुशानी ने 1-1 विकेट हासिल किया। Article Source: IANS

क्रिकेट न मोर 28 Dec 2025 9:46 pm

5 चौके, 11 छक्के और 113 रन! Mumbai Indians के शेर ने SA20 में मचाई तबाही; IPL 2026 में मिलेंगे इतने करोड़

Ryan Rickelton Century: साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट SA20 के चौथे सीजन (SA20 2025-26) का आगाज हो चुका है जिसका पहला मुकाबला बीते शुक्रवार, 26 दिसंबर को डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) और मौजूदा चैंपियन एमआई केप टाउन (MI Cape Town) के बीच खेला गया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में MI के स्टार विकेटकीपर बैटर रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने मैदान पर तबाही मचा दी और शानदार शतकीय पारी खेली। जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में रयान रिकेल्टन अपने साथी खिलाड़ी रस्सी वैन डेर ड्यूसेन के साथ एमआई केप टाउन के लिए ओपनिंग करने उतरे थे और यहां उन्होंने शुरुआत से ही एक छोर संभालकर अपनी इनिंग को आगे बढ़ाया। इसके बाद मैदान पर सेट होते ही उन्होंने विपक्षी गेंदबाज़ों से छिलवाड़ करना शुरू कर दिया और 63 गेंदों पर 5 चौके और 11 छक्के जड़ते हुए कुल 113 रन बनाए। यानी इस दौरान उन्होंनेसिर्फ 16 गेंदों पर चौके-छक्के से ही 86 रन जोड़े। इस शानदार इनिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। IPL 2026 के लिए मिले हैं इतने करोड़: रयान रिकेल्टन के शतक को देखकर मुंबई इंडियंस के फैंस काफी खुश होंगे, क्योंकि साउथ अफ्रीका का ये विकेटकीपर बल्लेबाज़आगामी आईपीएल सीजन में एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाला है। जान लें कि 29 साल के रयान रिकेल्टन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2026 के लिए पूरे 1 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। ऐसा रहा मैच का हाल: SA20 के चौथे सीजन का पहला मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां डरबन सुपर जायंट्स के कैप्टन एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और उनकी टीम ने20 ओवर में 5 विकेट खोकर 233 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांगा। डरबन के लिए डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 33 गेंदों पर 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली। Your votes have been counted and for his incredible century, your Player of the Match is Ryan Rickelton #BetwaySA20 #MICTvDSG #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/DaJ8LeWbyh — Betway SA20 (@SA20_League) December 26, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score इसके जवाब में एमआई केप टाउन के लिए रयान रिकेल्टन ने शतकीय पारी खेली और जेसन स्मिथ ने भी 14 गेंदों पर 41 रन ठोके। लेकिन टीम के दूसरे खिलाड़ी ज्यादा अहम योगदान नहीं कर सके जिस वज़ह से टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन ही जोड़ पाई और इस तरह आखिर में डरबन ने ये मुकाबला 15 रनों से जीता।

क्रिकेट न मोर 27 Dec 2025 9:22 am

Mumbai BMC election 2025 : राज ठाकरे के साथ चुनाव लड़ने पर शरद पवार गुट ने उद्धव से की बात

Mumbai BMC election 2025 : मुंबई बीएमसी चुनाव से पहले शरद पवार गुट ने उद्धव ठाकरे से मातोश्री में बैठक की। राज ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन, कांग्रेस की स्थिति और पुणे-पिंपरी क्षेत्रों में रणनीति पर चर्चा हुई। एमवीए के सहयोग से बीजेपी को टक्कर देने की संभावना पर जोर।

प्रातःकाल 26 Dec 2025 6:58 pm

अनुपम खेर के ऑफिस में हुई थी लाखों की चोरी, अब पकड़े गए चोर

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के मुंबई के वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस पर हाल ही में चोरों ने तोड़फोड़ की तथा कई चीजें चुराकर ले गए. उन्होंने इस बात की खबर स्वयं अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दी थी. उन्होंने अपने ऑफिस का एक वीडियो साझा किया था. इसमें उन्होंने दिखाया कि चोरी के पश्चात् उनके ऑफिस का हाल कैसा था. इसके कैप्शन में उन्होंने बताया था कि चोर फिल्म के नेगेटिव भी चुराकर ले गए. उन्होंने इसकी FIR भी दर्ज करवा दी थी. अब पुलिस ने इस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम के ऑफिस में हुई चोरी के मामले में माजिद शेख एवं मोहम्मद दलेर बहरीम खान नाम के दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया, उनके ऑफिस से 4.15 लाख रुपए की नकदी चोरी हुई है. न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट किया, “अभिनेता अनुपम खेर के मुंबई ऑफिस में चोरी करने के आरोप में ओशिवारा पुलिस ने दो लोगों माजिद शेख एवं मोहम्मद दलेर बहरीम खान को गिरफ्तार किया है. ये दोनों सीरियल चोर हैं तथा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी करते हैं.” #UPDATE | Mumbai: Two people - Majid Sheikh and Mohammad Daler Bahrim Khan - arrested by Amboli Police for committing theft at the office of actor Anupam Kher. Both of them are serial thieves and commit thefts in different areas of the city. https://t.co/p3oFbimTMj — ANI (@ANI) June 22, 2024 अनुपम ने ट्वीट में लिखा था, “मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दो चोरों ने मेरे ऑफिस के दो दरवाज़ों को तोड़ा तथा अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ़ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी के तैयार किए गए एक फिल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए. हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है तथा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे. क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते नजर आए है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे. ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था!” वही बात यदि अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें ‘तनवी द ग्रेट’ जो अगले साल रिलीज होगी. उनकी इस फिल्म की घोषणा उनके जन्मदिन पर इसी वर्ष हुई थी. इसके अतिरिक्त वो अनुराग बसु की ‘मेट्रो’, ‘विजय 69’, ‘द कर्स ऑफ दमयान’ और ‘द सिग्नेचर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएँगे. राजनीति में आएँगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी! एक्टर ने दिया ये जवाब 'टकराव और मनमुटाव भी हर घर में होते हैं', जहीर-सोनाक्षी की शादी की अनबन की ख़बरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी सोनाक्षी-ज़हीर की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दुल्हन की तरह सजवाया 'रामायण', सामने आई झलक

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 22 Jun 2024 4:05 pm

Mumbai International Film Festival का 15 से 21 जून तक होगा आयोजन

मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) का 18वां संस्करण 15 से 21 जून तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जाजू ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिल्म महोत्सव के दौरान मुंबई स्थित ‘एफडी-एनएफडीसी कॉम्प्लेक्स’ में गैर-फीचर फिल्में (वृत्तचित्र, लघु कथा और ‘एनिमेशन’) प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अलावा, एमआईएफएफ के तहत दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम, चेन्नई के टैगोर फिल्म सेंटर, पुणे के एनएफएआई ऑडिटोरियम और कोलकाता के एसआरएफटीआई ऑडिटोरियम में भी फिल्में दिखाई जाएंगी। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव वृत्त चित्र फिल्म जगत का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजन बन गया है। इसकी 1990 में शुरूआत की गई थी और तब से हर दो साल में इसका आयोजन किया जाता है। इस बार महोत्सव की शुरुआत ‘नेशनल जियोग्राफिक’ के वृत्तचित्र ‘बिली एंड मौली: एन ओटर लव स्टोरी’ के प्रदर्शन से होगी।

प्रभासाक्षी 8 Jun 2024 10:08 am

Lok Sabha Elections 2024: सुनील शेट्टी ने 'प्रिय मित्र' पीयूष गोयल को शुभकामनाएं दीं, उनके लिए साझा किया नोट

18वें लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान सोमवार, 20 मई को हुआ लेकिन इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने प्रिय मित्र पीयूष गोयल को आगामी चुनावों के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं। अभिनेता ने उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) का सहारा लिया। इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान ने गौरी और सुहाना के साथ डाला वोट, अबराम और आर्यन खान भी नजर आए. पीयूष गोयल की फोटो के साथ, सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, मेरे प्रिय मित्र पीयूष गोयल जी को शुभकामनाएं, क्योंकि वह कल मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगे। आपका समर्पण बेजोड़ है - रेल मंत्री के रूप में शीर्ष सुरक्षा से लेकर, भारत की ऊर्जा को सुरक्षित करने तक। ऊर्जा मंत्री के रूप में, वाणिज्य मंत्री के रूप में डब्ल्यूटीओ की सफलता तक, और भी बहुत कुछ। आपकी उत्कृष्टता की कोई सीमा नहीं है और मुझे विश्वास है कि आपकी जीत भी उतनी ही शानदार होगी। इस बीच, काम के मोर्चे पर, सुनील शेट्टी को आखिरी बार ऑपरेशन फ्राइडे में देखा गया था जो 2023 में रिलीज़ हुई थी। विश्राम सावंत द्वारा निर्देशित, यह फिल्म पूर्व पुलिस मुखबिर गुलाम की कहानी बताती है जो अपने भाई इम्तियाज के एक गिरोह संघर्ष में मारे जाने के बाद अपराध की ओर मुड़ जाता है। फिल्म में नीतू चंद्रा, पुनीत सिंह रत्न, रणदीप हुडा, किरण राठौड़ और रुखसार भी शामिल थे। इसे भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान खुले में कपड़े बदलने पर Madhoo ने खोला राज, इसे 90 के दशक का सबसे शर्मनाक समय बताया सुनील शेट्टी अगली बार एक अनाम परियोजना में दिखाई देंगे जिसमें जुगल हंसराज और पूजा भट्ट भी होंगे। फिलहाल यह ज्ञात नहीं है कि यह परियोजना एक फिल्म है या श्रृंखला। हाल ही में मेकर्स ने जुगल हंसराज का लुक रिवील किया है। जुगल हंसराज के रफ एंड रग्ड लुक ने मशहूर हस्तियों के साथ-साथ प्रशंसकों का भी ध्यान खींचा है। अभिनेता रोहित सराफ ने टिप्पणी की, पागल। पूजा भट्ट, जो इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी, ने भी फायर इमोजी कमेंट किए। नरगिस फाखरी ने भी टिप्पणी की, वाह...यह लुक। प्रशंसक अपना उत्साह नहीं रोक सके और इस आगामी परियोजना के लिए बहुत उत्सुक हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हां आखिरकार सर, मैं बहुत उत्साहित हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, सर, मैं वास्तव में आपकी प्रशंसा करता हूं, मैं तब से आपका प्रशंसक हूं, जब मैं 6 साल का था, आपके इंडोनेशियाई प्रशंसकों की ओर से शुभकामनाएं। Wishing my dear friend @PiyushGoyal ji all the best as he contests from Mumbai North tomorrow. Your dedication is unmatched—from top safety as Railways Minister, to securing India’s energy as Power Minister, to the WTO success as Minister of Commerce, and many more. Your… pic.twitter.com/JDZmuE0EXP — Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 19, 2024

प्रभासाक्षी 20 May 2024 6:35 pm

मुंबई होर्डिंग हादसे में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी का निधन, 55 घंटे बाद निकले गए शव

mumbai hoarding collapse: मुंबई के घाटकोपर इलाके में 13 मई को आंधी-तूफान में एक बड़ा सा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया था। इस हादसे में करीब 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। इस दुखद घटना में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के दो रिश्तेदारों का ...

वेब दुनिया 17 May 2024 1:58 pm

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'रोशन सिंह' एयरपोर्ट से हुए लापता, पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार दिल्ली हवाई अड्डे पर देखा गया था और वह मुंबई जाने वाले थे, लेकिन अपने इच्छित गंतव्य तक नहीं पहुंचे। ताजा घटनाक्रम में डीसीपी साउथ-वेस्ट दिल्ली रोहित मीना ने मामले को लेकर मीडिया में पहला आधिकारिक बयान जारी किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''गुरुचरण सिंह के परिवार ने हमारे पास शिकायत दर्ज कराई कि वह 22 अप्रैल को रात 8:30 बजे मुंबई के लिए रवाना हुए। तब से वह लापता है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं। हम फुटेज और तकनीकी जांच की तलाश कर रहे हैं और हमें कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं।'' इसे भी पढ़ें: ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने सुनाई आप बीती,प्रोड्यूसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- मुझे मेकअप रूम में बंद कर दिया सीसीटीवी के जरिए उसकी हरकतों पर नजर रखने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, हमने आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी के अनुसार उसके आंदोलन का पालन करना और पुष्टिकारक तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण करना शामिल है। वह बैकपैक के साथ जाते दिख रहे हैं। #WATCH | Delhi: On actor Gurucharan Singh aka Roshan Singh Sodhi missing since 22 April, DCP South-west Rohit Meena says, Gurucharan Singh's family lodged a complaint with us that he left for Mumbai on 22 April at 8:30 pm. He has been missing since then. We have registered a… pic.twitter.com/CJKv0y5Fp6 — ANI (@ANI) April 27, 2024 TMKOC में गुरुचरण का कार्यकाल वह शो के ओजी स्टार कास्ट में से हैं। उन्होंने 2008 में शो की शुरुआत से ही रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था। कथित तौर पर उनके पिता के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और भुगतान में देरी के कारण शो से उनके जाने से एक खालीपन आ गया। 2013 में शो छोड़ने के बावजूद, लोकप्रिय मांग के कारण वह अगले वर्ष वापस लौट आए। हालाँकि, वह 2020 में फिर से बाहर हो गए, अभिनेता बलविंदर सिंह सूरी ने उनकी भूमिका संभाली। शो में अपने पूरे समय के दौरान, गुरुचरण के मज़ेदार और स्नेही सोढ़ी के चित्रण ने एक अमिट छाप छोड़ी, जिससे वह कलाकारों के संस्थापक और प्रिय सदस्य बन गए। View this post on Instagram A post shared by Gurucharan Singh official (@sodhi_gcs)

प्रभासाक्षी 27 Apr 2024 2:53 pm

Mumbai Metro: सलमान खान के हमलावरों के किराए वाले घर पर पंहुचा आजतक, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. इस केस की जांच में पांच राज्यों की पुलिस लगी हुई है. इस बीच आजतक की टीम हमलावरों के किराए वाले घर पर पहुंची. पनवेल के राधा-कृष्णा अपार्टमेंट में दोनों शूटर्स रह रहे थे. शशि तुषार शर्मा के साथ देखें मुंबई मेट्रो.

आज तक 16 Apr 2024 12:04 am