सरफराज खान ने दिया ड्रेसिंग रूम को धोखा, कोच गौतम का गंभीर आरोप

UNI भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेसिंग रुम में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मेलबर्न की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रुम से कई खबर लीक हुई थी जिसके कारण कोच गौतम गंभीर को बहुत बुरा लगा था। गौरतलब है कि मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों पर खासा गुस्सा हो गए थे। सूत्रों के हवाले से उन्होंने ऋषभ पंत को गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलने पर लताड़ा था। यह सब बातें सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। लेकिन जब गौतम गंभीर से सवाल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस वार्ता में पूछा तो उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रुम की बातें लीक नहीं करनी चाहिए। आज यह बात सोशल मीडिया पर सामने आ रह हीै कि गौतम गंभीर ने समीक्षा बैठक में नए नवेले बल्लेबाज सरफराज खान का नाम लिया है। जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला। Gambhir took the name of Sarfaraz Khan for leaking dressing room chats in the BCCI meeting and we are up for another drama in Indian Cricket. pic.twitter.com/CWVA9vmnuz — Div (@div_yumm) January 15, 2025 The source told BCCI that the one who's leaking is FAT and from Mumbai lobby! And it's Sarfaraz who was sacrificed https://t.co/0wq4tG4xo2 — Pandemic Pep™️ (@afc_anubhav) January 15, 2025 No wonder Sarfaraz came back home with injured ribs https://t.co/9PoEgCR0LM — Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) January 15, 2025 Gautam Gambhir aur Sarfaraz khan pic.twitter.com/KF9G6RMcLF — Byomkesh (@byomkesbakshy) January 15, 2025 According to Gautam Gambhir Sarfaraz Khan : pic.twitter.com/xl0nOt9SCJ — chintubaba (@chintamani0d) January 15, 2025 सरफराज खान ने लंबे इंतजार के बाद पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने बैंगलूरू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। आधा दर्जन टेस्ट मैचों में उन्होंने 37 की औसत से 371 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने सर्वाधिक 150 रन बनाए थे।

वेब दुनिया 15 Jan 2025 6:02 pm

ऑपरेशन साईबर शील्ड पर जयपुर की दूसरी बड़ी कार्रवाई:करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन के साथ दो साइबर ठग और नाबालिग गिरफ्तार,कई बैंक खाते मिले जिन में हुआ करोड़ों का ट्रांजेक्शन

जयपुर के खोह नागोरियान थाना पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए दो साइबर ठगों और नाबालिग को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने दोनों साइबर ठगों के पास से 9 मोबाइल फोन, 16 एटीएम, एक लेपटॉप, 3 चैक बुक,2 पास बुक व 45 हजार नकद और एक स्विफ्ट कार को किया जप्त किया हैं। गिरफ्तार साइबर ठग चरतलाल मीणा के पास से पुलिस को आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते मिले जिनकी जांच की गई तो उसे में करोडों रुपए का ट्रांजैक्शन होना सामने आया हैं। आरोपियों के खिलाफ चार राज्यों में 12 से अधिक साइबर अपराध की शिकायत दर्ज हैं। आरोपी ने खुद के कई बैंक खाते कई साइबर ठगी करने वालों को किराये पर दिये हुए हैं। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पीएचक्यू के आदेश पर पूरे प्रदेशभर में साइबर अपराध के खिलाफ विशेष अभियान साइबर शील्ड चलाया जा रहा हैं। जिस पर काम करते हुए खोह नागोरिया थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया। साइबर ठगों को पकड़ने वाली टीम को एनसीआरबी, ङिजीटल स्त्रोतों से एक टिप मिली,इस टिप पर काम करने के लिए थाना पुलिस ने अपनी टीम को इस पर लगाया।टीम ने जगह-जगह तलाशी करना शुरू किया। जिस पर पुलिस के हाथ दो साइबर ठग हाथ लगे जिन्हे डिटेन किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस को ङिजिटल ङिवाइस, 1 लेपटाॉप, 3 मोबाईल फोन एपल कम्पनी के, 5 मोबाईल फोन एन्ङ्राईङ बेस अलग-अलग कम्पनी के,1 कीपेङ मोबाईल फोन,16 ङेबिट कार्ङ, 5 चैक बुक, 2 बैंक पास बुक , एक स्वीफ्ट कार व 45000 हजार रुपए नगद मिले। जिस पर चरत लाल मीना (21) पुत्र प्यारे लाल मीना निवासी बगडी थाना मण्डावरी जिला दौसा और जसराम मीना(24) पुत्र दामोदर मीना निवासी डिवांचली कंला थाना मण्डावरी जिला दौसा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने बताया कैसे करते हैं ठगी- गिरफ्तार साइबर ठग जसराम मीना व चरतलाल मीना लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों से फर्जी खाते में पैसे डलवा लेते हैं शुरू में तो छोटा मोटा मुनाफा देते है उसके बाद में जब पीड़ित बड़ी राशि लगा देता है तो उसके बाद मे ये लोग अपने मोबाइल फोन को बन्द कर लेते है व पीड़ित के मोबाइल नम्बर को ब्लॉक कर देते है। चरतलाल मीना व जसराम मीना ने फर्जी बैंक खाते खुलवा रखे हैं जिन को इन लोगों ने साइबर ठगो को किराये पर दे रखें हैं। साइबर फ्रॉड से जो पैसा खाती में आता हैं वह उसे तुरन्त निकाल लेते हैं। अपना हिस्सा काटने के बाद बचा हुआ पैसा साइबर ठगों को दिया जाता हैं। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ देशभर में गुजरात, उतर प्रदेश,हरियाणा, हैदराबाद,छत्तीसगढ, महाराष्ट्र राज्यों में साइबर पोर्टल पर दर्जनों शिकायते दर्ज है। पुलिस कार्रवाई के दौरान डिटेन हुआ नाबालिग ने 91 CLUB GAMING APP के नाम पर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से 91 Club Gaming App मे गेम खिलाने के लिये आईडी बनाकर फर्जी खातों मे पैसे डलवाकर साइबर अपराध करता है। नाबालिग के खाते में भी इसी प्रकार से बड़ा पैसा आने की जानकारी मिली हैं जिस की जांच की जा रही हैं। खोहनाोरियान थाने की इस टीम ने की कार्रवाई 1. अमर सिंह स.उ.नि. पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व।2. अशोक कुमार हैङ कानि 2168 पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व3. बजरंग लाल कानि 4689 पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व।4. धीरज कुमार कानि 4082 पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व।5. हरेन्द्र कुमार कानि 11385 पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व।6. भुपेन्द्र सिंह कानि 9662 साइबर सैल जयपुर पूर्व।7. सुमनेश कानि 9385 पुलिस थाना खोहनागोरियान जयपुर पूर्व। गिरफ्तार आरोपी चरतराम के खिलाफ विभिन्न साइबर पोर्टल पर दर्ज हैं शिकायत स. खाता संख्या धारक का नाम कम्पलेन नम्बर शिकायत थाना जिला राज्य फ्राङ राशि01 31478100010171 चरत राम 31910240143843 CUFFE-PARADE BRIHAN MUMBAI CITY MAHARASHTRA 6,78,160 चरत राम 33108240099921BANSDEEH BALLIA UTTAR PRADESH 9281चरत राम 33710240052882Cyber Crime HYDERABAD CITY TELANGANA 1,14,90002 37222228396 चरत राम 31109240141841MAHUVA SURAT RURAL GUJARAT 107791.47चरत राम 33302240002439AZAD CHOWK RAIPUR CHHATTISGARH 267703 724602010006967 चरत राम 31306240031817Cyber Crime Police Station Panipat PANIPAT HARYANA 4464 31306240031822Cyber Crime Police Station Panipat PANIPAT HARYANA 4462MINER के विरुद्ध साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायतेक्र.स. कम्पलेन नम्बर शिकायत थाना जिला राज्य फ्राङ राशि01 33101250002151 RAJOR ETAH UP 200002 33109240118012 MADANPUR DEORIA UTTAR PRADESH 450+50 अभियुक्त जसराम के विरुद्ध साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायतेक्र.स. खाता संख्या धारक का नाम कम्पलेन नम्बर शिकायत थाना जिला राज्य फ्राङ राशि01 31478100002149 जसराम 33312240026151BASANTPUR RAJNANDGAONCHHATTISGARH 8356

दैनिक भास्कर 14 Jan 2025 6:34 am

अनुपम खेर के ऑफिस में हुई थी लाखों की चोरी, अब पकड़े गए चोर

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के मुंबई के वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस पर हाल ही में चोरों ने तोड़फोड़ की तथा कई चीजें चुराकर ले गए. उन्होंने इस बात की खबर स्वयं अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दी थी. उन्होंने अपने ऑफिस का एक वीडियो साझा किया था. इसमें उन्होंने दिखाया कि चोरी के पश्चात् उनके ऑफिस का हाल कैसा था. इसके कैप्शन में उन्होंने बताया था कि चोर फिल्म के नेगेटिव भी चुराकर ले गए. उन्होंने इसकी FIR भी दर्ज करवा दी थी. अब पुलिस ने इस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम के ऑफिस में हुई चोरी के मामले में माजिद शेख एवं मोहम्मद दलेर बहरीम खान नाम के दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया, उनके ऑफिस से 4.15 लाख रुपए की नकदी चोरी हुई है. न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट किया, “अभिनेता अनुपम खेर के मुंबई ऑफिस में चोरी करने के आरोप में ओशिवारा पुलिस ने दो लोगों माजिद शेख एवं मोहम्मद दलेर बहरीम खान को गिरफ्तार किया है. ये दोनों सीरियल चोर हैं तथा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी करते हैं.” #UPDATE | Mumbai: Two people - Majid Sheikh and Mohammad Daler Bahrim Khan - arrested by Amboli Police for committing theft at the office of actor Anupam Kher. Both of them are serial thieves and commit thefts in different areas of the city. https://t.co/p3oFbimTMj — ANI (@ANI) June 22, 2024 अनुपम ने ट्वीट में लिखा था, “मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दो चोरों ने मेरे ऑफिस के दो दरवाज़ों को तोड़ा तथा अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ़ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी के तैयार किए गए एक फिल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए. हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है तथा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे. क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते नजर आए है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे. ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था!” वही बात यदि अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें ‘तनवी द ग्रेट’ जो अगले साल रिलीज होगी. उनकी इस फिल्म की घोषणा उनके जन्मदिन पर इसी वर्ष हुई थी. इसके अतिरिक्त वो अनुराग बसु की ‘मेट्रो’, ‘विजय 69’, ‘द कर्स ऑफ दमयान’ और ‘द सिग्नेचर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएँगे. राजनीति में आएँगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी! एक्टर ने दिया ये जवाब 'टकराव और मनमुटाव भी हर घर में होते हैं', जहीर-सोनाक्षी की शादी की अनबन की ख़बरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी सोनाक्षी-ज़हीर की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दुल्हन की तरह सजवाया 'रामायण', सामने आई झलक

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 22 Jun 2024 4:05 pm

Mumbai International Film Festival का 15 से 21 जून तक होगा आयोजन

मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) का 18वां संस्करण 15 से 21 जून तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जाजू ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिल्म महोत्सव के दौरान मुंबई स्थित ‘एफडी-एनएफडीसी कॉम्प्लेक्स’ में गैर-फीचर फिल्में (वृत्तचित्र, लघु कथा और ‘एनिमेशन’) प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अलावा, एमआईएफएफ के तहत दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम, चेन्नई के टैगोर फिल्म सेंटर, पुणे के एनएफएआई ऑडिटोरियम और कोलकाता के एसआरएफटीआई ऑडिटोरियम में भी फिल्में दिखाई जाएंगी। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव वृत्त चित्र फिल्म जगत का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजन बन गया है। इसकी 1990 में शुरूआत की गई थी और तब से हर दो साल में इसका आयोजन किया जाता है। इस बार महोत्सव की शुरुआत ‘नेशनल जियोग्राफिक’ के वृत्तचित्र ‘बिली एंड मौली: एन ओटर लव स्टोरी’ के प्रदर्शन से होगी।

प्रभासाक्षी 8 Jun 2024 10:08 am

Lok Sabha Elections 2024: आमिर खान, रणबीर कपूर समेत अन्य सेलेब्स ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है। मुंबई में मतदान से पहले, कई बॉलीवुड हस्तियों ने मतदाताओं से बाहर आने और नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का पालन करने का आग्रह किया। रणबीर कपूर, आमिर खान, श्रद्धा कपूर, तमन्ना भाटिया और माधुरी दीक्षित को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर देखा गया। #WATCH | Actor Aamir Khan and Kiran Rao show their inked finger after casting their votes at a polling station in Mumbai for the fifth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/u1vh3pBcEU — ANI (@ANI) May 20, 2024 वोट डालने के लिए अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार करने के बाद रणबीर कपूर को मतदान केंद्र में प्रवेश करते देखा गया। बूथ पर अभिनेता के साथ दिग्गज अभिनेता प्राण भी शामिल हुए। रणबीर कपूर को सफेद शर्ट और नीली जींस पहने देखा गया और उन्होंने फोटोग्राफरों के सामने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। इसे भी पढ़ें: बतौर डायरेक्टर Kunal Kemmu की Madgaon Express जीत रही है लोगों का दिल, वीकेंड ओटीटी पर रिलीज, उनसे पहले ये 5 एक्टर बने निर्देशक अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने प्रशंसकों का हाथ हिलाया और मतदान केंद्र में प्रवेश करते हुए उनकी तस्वीरें खींची गईं। अभिनेत्री को एक साधारण हरे रंग की एथनिक पोशाक पहने देखा गया और उन्होंने कुछ शेड्स भी पहने हुए थे। आमिर खान और किरण राव को भी मुंबई में मतदान केंद्र पर देखा गया और मतदान के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। तमन्ना भाटिया ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई में अपना वोट डाला। जब प्रशंसकों ने मजाकिया अंदाज में उनसे उंगली दिखाने को कहा तो उन्होंने उंगली दिखाई और जवाब दिया, 'यह गलत लगता है। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी मुंबई में पोलिंग बूथ पर नजर आईं। इसे भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान खुले में कपड़े बदलने पर Madhoo ने खोला राज, इसे 90 के दशक का सबसे शर्मनाक समय बताया चुनाव के इस चरण में मुंबई के छह लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य शामिल हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं, और इसमें महत्वपूर्ण मतदाता भागीदारी देखी गई है। अंतिम परिणाम 4 जून को घोषित होने वाले हैं। #WATCH | Actor Aamir Khan and Kiran Rao show their inked finger after casting their votes at a polling station in Mumbai for the fifth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/u1vh3pBcEU — ANI (@ANI) May 20, 2024 View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रभासाक्षी 20 May 2024 6:58 pm

Lok Sabha Elections 2024: सुनील शेट्टी ने 'प्रिय मित्र' पीयूष गोयल को शुभकामनाएं दीं, उनके लिए साझा किया नोट

18वें लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान सोमवार, 20 मई को हुआ लेकिन इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने प्रिय मित्र पीयूष गोयल को आगामी चुनावों के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं। अभिनेता ने उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) का सहारा लिया। इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान ने गौरी और सुहाना के साथ डाला वोट, अबराम और आर्यन खान भी नजर आए. पीयूष गोयल की फोटो के साथ, सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, मेरे प्रिय मित्र पीयूष गोयल जी को शुभकामनाएं, क्योंकि वह कल मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगे। आपका समर्पण बेजोड़ है - रेल मंत्री के रूप में शीर्ष सुरक्षा से लेकर, भारत की ऊर्जा को सुरक्षित करने तक। ऊर्जा मंत्री के रूप में, वाणिज्य मंत्री के रूप में डब्ल्यूटीओ की सफलता तक, और भी बहुत कुछ। आपकी उत्कृष्टता की कोई सीमा नहीं है और मुझे विश्वास है कि आपकी जीत भी उतनी ही शानदार होगी। इस बीच, काम के मोर्चे पर, सुनील शेट्टी को आखिरी बार ऑपरेशन फ्राइडे में देखा गया था जो 2023 में रिलीज़ हुई थी। विश्राम सावंत द्वारा निर्देशित, यह फिल्म पूर्व पुलिस मुखबिर गुलाम की कहानी बताती है जो अपने भाई इम्तियाज के एक गिरोह संघर्ष में मारे जाने के बाद अपराध की ओर मुड़ जाता है। फिल्म में नीतू चंद्रा, पुनीत सिंह रत्न, रणदीप हुडा, किरण राठौड़ और रुखसार भी शामिल थे। इसे भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान खुले में कपड़े बदलने पर Madhoo ने खोला राज, इसे 90 के दशक का सबसे शर्मनाक समय बताया सुनील शेट्टी अगली बार एक अनाम परियोजना में दिखाई देंगे जिसमें जुगल हंसराज और पूजा भट्ट भी होंगे। फिलहाल यह ज्ञात नहीं है कि यह परियोजना एक फिल्म है या श्रृंखला। हाल ही में मेकर्स ने जुगल हंसराज का लुक रिवील किया है। जुगल हंसराज के रफ एंड रग्ड लुक ने मशहूर हस्तियों के साथ-साथ प्रशंसकों का भी ध्यान खींचा है। अभिनेता रोहित सराफ ने टिप्पणी की, पागल। पूजा भट्ट, जो इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी, ने भी फायर इमोजी कमेंट किए। नरगिस फाखरी ने भी टिप्पणी की, वाह...यह लुक। प्रशंसक अपना उत्साह नहीं रोक सके और इस आगामी परियोजना के लिए बहुत उत्सुक हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हां आखिरकार सर, मैं बहुत उत्साहित हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, सर, मैं वास्तव में आपकी प्रशंसा करता हूं, मैं तब से आपका प्रशंसक हूं, जब मैं 6 साल का था, आपके इंडोनेशियाई प्रशंसकों की ओर से शुभकामनाएं। Wishing my dear friend @PiyushGoyal ji all the best as he contests from Mumbai North tomorrow. Your dedication is unmatched—from top safety as Railways Minister, to securing India’s energy as Power Minister, to the WTO success as Minister of Commerce, and many more. Your… pic.twitter.com/JDZmuE0EXP — Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 19, 2024

प्रभासाक्षी 20 May 2024 6:35 pm

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'रोशन सिंह' एयरपोर्ट से हुए लापता, पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार दिल्ली हवाई अड्डे पर देखा गया था और वह मुंबई जाने वाले थे, लेकिन अपने इच्छित गंतव्य तक नहीं पहुंचे। ताजा घटनाक्रम में डीसीपी साउथ-वेस्ट दिल्ली रोहित मीना ने मामले को लेकर मीडिया में पहला आधिकारिक बयान जारी किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''गुरुचरण सिंह के परिवार ने हमारे पास शिकायत दर्ज कराई कि वह 22 अप्रैल को रात 8:30 बजे मुंबई के लिए रवाना हुए। तब से वह लापता है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं। हम फुटेज और तकनीकी जांच की तलाश कर रहे हैं और हमें कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं।'' इसे भी पढ़ें: ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने सुनाई आप बीती,प्रोड्यूसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- मुझे मेकअप रूम में बंद कर दिया सीसीटीवी के जरिए उसकी हरकतों पर नजर रखने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, हमने आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी के अनुसार उसके आंदोलन का पालन करना और पुष्टिकारक तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण करना शामिल है। वह बैकपैक के साथ जाते दिख रहे हैं। #WATCH | Delhi: On actor Gurucharan Singh aka Roshan Singh Sodhi missing since 22 April, DCP South-west Rohit Meena says, Gurucharan Singh's family lodged a complaint with us that he left for Mumbai on 22 April at 8:30 pm. He has been missing since then. We have registered a… pic.twitter.com/CJKv0y5Fp6 — ANI (@ANI) April 27, 2024 TMKOC में गुरुचरण का कार्यकाल वह शो के ओजी स्टार कास्ट में से हैं। उन्होंने 2008 में शो की शुरुआत से ही रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था। कथित तौर पर उनके पिता के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और भुगतान में देरी के कारण शो से उनके जाने से एक खालीपन आ गया। 2013 में शो छोड़ने के बावजूद, लोकप्रिय मांग के कारण वह अगले वर्ष वापस लौट आए। हालाँकि, वह 2020 में फिर से बाहर हो गए, अभिनेता बलविंदर सिंह सूरी ने उनकी भूमिका संभाली। शो में अपने पूरे समय के दौरान, गुरुचरण के मज़ेदार और स्नेही सोढ़ी के चित्रण ने एक अमिट छाप छोड़ी, जिससे वह कलाकारों के संस्थापक और प्रिय सदस्य बन गए। View this post on Instagram A post shared by Gurucharan Singh official (@sodhi_gcs)

प्रभासाक्षी 27 Apr 2024 2:53 pm

Mumbai Metro: सलमान खान के हमलावरों के किराए वाले घर पर पंहुचा आजतक, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. इस केस की जांच में पांच राज्यों की पुलिस लगी हुई है. इस बीच आजतक की टीम हमलावरों के किराए वाले घर पर पहुंची. पनवेल के राधा-कृष्णा अपार्टमेंट में दोनों शूटर्स रह रहे थे. शशि तुषार शर्मा के साथ देखें मुंबई मेट्रो.

आज तक 16 Apr 2024 12:04 am