PBKS vs MI Dream11 Prediction, IPL 2024: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, ऐसे चुने अपनी Fantasy Team

Punjab Kings vs Mumbai Indians, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार, 18 अप्रैल को मोहाली में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप सैम करन पर दांव खेल सकते हैं। ये इंग्लिश ऑलराउंडर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। वो टूर्नामेंट में अब तक 6 मैचों में 126 रन और 8 विकेट चटका चुके हैं। सैम करन ने टी20 फॉर्मेट में 3006 रन और 215 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में वो कैप्टन के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप हार्दिक पांड्या को चुन सकते हो। हार्दिक भी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे। पिछले मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। हार्दिक के नाम टी20 फॉर्मेट में 4556 रन और 155 विकेट दर्ज हैं। PBKS vs MI: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली PBKS vs MI, Pitch Report यह एक नया स्टेडियम है। यहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए ही मदद दिखी है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी। वहीं पहले बैटिंग करने वाली टीम को दबाव बनाने के लिए कम से कम 180 रन बनाने होंगे। इस मैदान पर पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था जिसमें पंजाब किंग्स 20 ओवर में सिर्फ 147 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.5 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल की थी। PBKS vs MI: Where to Watch? IPL 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस Star Sports पर देख सकते हैं। क्रिकेट फैंस JIO Cinema ऐप पर भी आईपीएल के मुकाबलों का लुफ्त उठा सकते हैं। PBKS vs MI Head to Head Record कुल - 31 मुंबई इंडियंस - 16 पंजाब किंग्स - 15 PBKS vs MI, Dream11 Team विकेटकीपर - ईशान किशन बल्लेबाज - सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा ऑलराउंडर - हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी। Punjab Kings vs Mumbai Indians Probable Playing XI Punjab Kings Probable Playing XI: अथर्व तायडे, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा। Mumbai Indians Probable Playing XI : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल। PBKS vs MI IPL 2024 Dream11 Prediction, Today Match PBKS vs MI, PBKS vs MI Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, PBKS vs MI Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Punjab Kings vs Mumbai Indians Also Read: Live Score Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

क्रिकेट न मोर 16 Apr 2024 2:49 pm

हीरे की घड़ी लेनी है, एड्रोस पर भेजो... फिर करोड़पति की जिंदगी से खेल गया शख्स

Mumbai News: मुंबई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक हीरा व्यापारी के साथ 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता नितिन गोयनका नेपियन सी रोड पर रहते हैं और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में हीरा और घड़ी ट्रेडिंग कंपनी 'गोयनका ग्लिटरटी प्राइवेट लिमिटेड' का संचालन करते हैं.

न्यूज़18 16 Apr 2024 1:41 pm

Indian Railways: साढ़े 3 घंटे में पूरा होगा अहमदाबाद से द‍िल्‍ली का सफर! क्‍या है रेलवे की प्‍लान‍िंग?

Mumbai Ahmedabad Bullet Train: द‍िल्‍ली से अहमदाबार के बीच बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू होने से दोनों शहरों के बीच का समय 9 घंटे घटकर साढ़े 3 घंटे तक रह जाएगा. अभी इस ट्रेन से कवर करने में 12 घंटे का समय लगता है.

ज़ी न्यूज़ 16 Apr 2024 11:54 am

Salman Khan House Firing: Mumbai Crime Branch ने दोनों Shooters को गिरफ्तार कर लिया है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (16 अप्रैल) को बताया कि दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज जिले से गिरफ्तार किया गया है

अमर उजाला 16 Apr 2024 10:51 am

आओ बर्थडे मनाएंगे... तभी कमरे से आने लगी आवाज, पुलिस को करना पड़ा कॉल, फिर...

Mumbai News: मुंबई में एक ऐसी घटना घटी जिससे सनसनी फैल गई है. एक शख्स ने अपने महिला दोस्त को घर पर अपना बर्थडे मनाने बुलाया. इसके महिला अपने दोस्त के घर उसका जन्मदिन मनाने के लिए आ गई. लेकिन दोनों के बीच बहस छिड़ गई और अंततः एक भयानक घटना घटी.

न्यूज़18 16 Apr 2024 8:41 am

Mumbai Metro: सलमान खान के हमलावरों के किराए वाले घर पर पंहुचा आजतक, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. इस केस की जांच में पांच राज्यों की पुलिस लगी हुई है. इस बीच आजतक की टीम हमलावरों के किराए वाले घर पर पहुंची. पनवेल के राधा-कृष्णा अपार्टमेंट में दोनों शूटर्स रह रहे थे. शशि तुषार शर्मा के साथ देखें मुंबई मेट्रो.

आज तक 16 Apr 2024 12:04 am

मुंबईकर ध्यान दें! बांद्रा-धारावी समेत इन इलाकों में 18-19 अप्रैल को बंद रहेगी पानी की सप्लाई, कहां ज्यादा असर?

Mumbai Water Cut Update: चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच बांद्रा पूर्व सहित धारावी के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को पानी आपूर्ति नहीं होगी। जबकि कुछ हिस्सों में 25% पानी कटौती रहेगी। बांद्रा पूर्व में बांद्रा रेलवे टर्मिनस और बांद्रा स्टेशन क्षेत्र में 18 अप्रैल, 2024 और शुक्रवार, 19 अप्रैल को पानी नहीं आएगा।

नव भारत टाइम्स 15 Apr 2024 11:08 pm

MS Dhoni ने हार्दिक पंड्या की उड़ाई धज्जियां, उठे सवाल, 4 पॉइंट जो आपको हिला देंगे

Hardik Pandya MS Dhoni 3 Sixes News, CSK vs MI : जबसे मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक को कप्तान चुना, तबसे ही हार्दिक पंड्या फैन्स की रडार पर हैं, जहां जहां वे मैच खेले, उस स्टेडियम में लोगों ने उनकी हूटिंग की है लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अपने ही घरेलु मैदान वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से हारने के बाद हार्दिक पंड्या अब और भी चर्चा में आ गए हैं और दिन पर दिन उनके लिए ज्यादातर नेगेटिव कमेंट ही आ रहे हैं, जिनमे से कुछ सही भी हैं, कुछ गलत हैं और कुछ विचार करने पर मजबूर कर देते हैं। CSK के खिलाफ उनका प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं था, गेंदबाजी की बात करें तो 3 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आखिरी ओवर उनके लिए सबसे महंगा साबित हुआ जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी फिनिशिंग का जादू बिखेरा और लगातार 3 छक्कों की मदद से 4 गेंदों में 20 रन बनाए। जिसके लिए कई मुंबई इंडियंस फैन्स ने उनपर अपनी बातों से बहुत गुस्सा निकाला। बल्लेबाजी की बात की जाए तो जब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को अपनी विस्फोटक पारी की मदद से अच्छी परिस्तिथि में पहुंचा चुके थे उस वक्त हार्दिक के पास मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान के साथ चमकने का और रोहित शर्मा के फैन्स का भी दिल जितने का अच्छा मौका था जो हार्दिक पंड्या से काफी वक्त से गुस्सा थे लेकिन हार्दिक पंड्या ऐसा कुछ नहीं कर पाए और 6 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर पवैलियन लौट गए इसके बाद उनपर पूर्व क्रिकेटर से लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ तक बरस पड़े। आइए जानते हैं क्या कहना है हार्दिक पंड्या के बारे में इन सभी का। 1. अति आत्मविश्वास (Over Confidence) : कई फैन्स और विशेषज्ञ का कहना है कि जबसे हार्दिक पंड्या अपनी चोंट से उभरकर वापस लौटे हैं और जबसे उन्हें मुंबई इंडियंस ने कप्तान बनाया है तबसे वे कुछ ज्यादा ही Over Confident रहते हैं चाहे वो बोलिंग को लेकर हो कप्तानी को लेकर या बल्लेबाजी को लेकर। एक उदाहरण यह है कि हार्दिक पंड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर आकाश मधवाल (Akash Madhwal) को दे सकते थे लेकिन उन्होंने कॉन्फिडेंस में खुद से गेंदबाजी करने का फैसला किया और आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें धो डाला। इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या ने आकाश मधवाल की गेंदबाजी पर विश्वास की कमी और डेथ ओवर गेंदबाज के रूप में उनके कौशल की कमी को दर्शाया। Hardik Pandya bowling the last over showed the lack of faith on Akash madhwal’s bowling and his own lack of skill as a death over bowler. — Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 14, 2024 2. फिटनेस पर संदेह (Fitness Doubt) : भले ही वे वर्ल्ड कप में उन्हें जो चोंट मिली थी उस से उभर गए हों लेकिन कई लोगों का मानना है कि वे अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है, पूर्व न्यूज़ीलैंड खिलाड़ी और वर्तमान कॉमेंटेटर Simon Doull का दावा है कि ऐसा कुछ है जो हार्दिक पंड्या छिपा रहे हैं, उनके साथ कुछ गड़बड़ है, कुछ गलत है जो वे नहीं बता रहे हैं। उन्हें लगता है कि हार्दिक चोटिल हैं क्योंकिगुजरात के खिलाफ उन्होंने अपने पहले मैच में तो पहले ही ओवर गेंदबाजी की, ऐसा कर उन्होंने लोगों के सामने एक बड़ा स्टेटमेंट रखा, SRH के खिलाफ वे दूसरे ओवर में ही गेंदबाजी करने आ गए और फिर अगले 2 मैचों में उन्होंने गेंदबाजी की ही नहीं, RCB के खिलाफ उन्होंने एक ओवर किया और फिर नहीं आए और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, यही वजह है की कही फैन्स को लगता है कि उनके साथ फिटनेस को लेकर कोई समस्या है जो वे बता नहीं रहे हैं। ALSO READ: CSK vs MI : मैच के बीच रोहित शर्मा की खिसकी पैंट, सोशल मीडिया पर फैन्स ने बनाए गजब के मीम्स 3. परिस्तिथि के अनुसार ढलना : हार्दिक ने आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी से जो छक्के खाए थे उसके लिए वर्तमान कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने खूब लताड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि हार्दिक जानबूझ कर उनसे पीटना छह रहे हो, छक्के खाना छह रहे हो। Sunil Gavaskar ने स्टार स्पोर्ट्स पर MS Dhoni से 20वें ओवर में पीटने के बारे में Hardik Pandya को लेकर कहा , संभवत: सबसे खराब तरह की गेंदबाजी जो मैंने लंबे समय से देखी है। उनकी गेंदबाजी को देखकर मानो ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपने हीरो को गले लगा लिया हो, हार्दिक ने ठीक वैसी ही गेंदें फेंकी, जिस पर धोनी आसानी से छक्के मार देंगे, एक छक्का तक तो ठीक है, लेकिन अगली गेंद आप एक लेंथ बॉल डाल रहे हैं, जबकि आपको पता है कि बैटर लेथ बॉल का ही इंतजार कर रहे हैं। अगली गेंद पैरों पर डाली जो फुल टॉस थी, बावजूद इसके कि धोनी गेंद को हिट करना चाह रहे थे. गावस्कर ने आगे कहा, मैच में हार्दिक बेहद ही औसत थे। उनकी कप्तानी भी मुझे समझ नहीं आई, बिलकुल सामान्य गेंदबाजी, बिलकुल साधारण कप्तानी, Ruturaj Gaikwad ने Shivam Dube के साथ अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन इसके बाद भी CSK का स्कोर 200 के पार नहीं होना चाहिए था, Chennai Super Kings को 185-190 तक सीमित रखा जाना चाहिए था जो हार्दिक नहीं कर पाए। Keven Peterson Hardik Pandya was completely clueless about captaincy. He was smiling too much, trying to act as if he were happy, but he wasn't. Finally, a commentator openly exposed Hardik. Appreciation from Rohit Sharma fans. pic.twitter.com/1QTLJF3wJz — Selfless (@SelflessCricket) April 15, 2024 4. न कप्तानी ठीक, न बल्लेबाजी ठीक और न ही गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन : जबसे वे आए हैं न उनसे गेंदबाजी ठीक हो रही है, न बल्लेबाजी और न ही कप्तानी। यह भी खबर आई थी उनके कपतान बनने के बाद टीम दो भागों में बट गई थी, रिफ्ट पैदा हो गई थी, सालों से रोहित ही कप्तानी करते आए हैं और कुछ खिलाड़ी उन्ही की बातों को अच्छे से सुनते हैं क्योंकि उन्हें सारे खिलाडियों की खूबियों और कमियों के बारे में पता है। हालांकि अब ड्रेसिंग रूम में क्या चलता है उसका पता लगाना मुश्किल है लेकिन अगर हार्दिक पंड्या को खुद को साबित करना है और आलोचकों के मुँह पर ताला लगाना है तो सभी डिपार्टमेंट में अपना बेस्ट देना होगा और ऐसे मौके गवाना छोड़ने होंगे जो उनके लिए बाद में दुखदाई बनते हैं।

वेब दुनिया 15 Apr 2024 6:50 pm

Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, अमेरिका में रची गई थी साजिश!

Salman Khan House Firing: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan's residence in Bandra) के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ आया है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शुरुआती जांच में कहा है कि सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर हमले की योजना अमेरिका में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster Lawrence Bishnoi) के दाहिने हाथ द्वारा रची गई थी। पुलिस सूत्रों ने NDTV को बताया कि एक्टर के आवास के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं।बताया जा रहा है कि सलमान के घर फायरिंग की साजिश अमेरिका में एक महीने से रची जा रही थी। दोनों शूटर्स को वर्चुअल नंबरों से आदेश मिला था। NDTV को मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि करीब 1 महीने से 'दबंग' एक्टर के घर के बाहर फायरिंग की साजिश रची जा रही थी। इसके लिए शूटरों के सिलेक्शन का जिम्मा अमेरिका में बैठे अनमोल विश्नोई (Anmol Bishnoi) ने अमेरिका में ही रह रहे रोहित गोदारा को सौंपा था।गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गईकथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो लोगों द्वारा रविवार सुबह गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी किए जाने के एक दिन बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। इससे पहले खान को दी गई Y+ कैटेगरी की सुरक्षा के तहत दो पीएसओ, दो कमांडो, दो एस्कॉर्ट वाहन और 11 पुलिसकर्मी तैनात थे। फायरिंग के बाद अब उनकी सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मी और एक पीएसओ जोड़ा गया है।अभिनेता को अपने घर से बाहर निकलने से पहले मुंबई पुलिस को सूचित करने और अपने आस-पास की गतिविधियों पर सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को शक है कि फायरिंग की घटना से कुछ दिन पहले दोनों शूटर मुंबई में थे।बाइकमालिक से पुलिस कर रही पूछताछसलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के मालिक से पुलिस पूछताछ कर रही है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि हमलावरों ने मोटरसाइकिल सलमान के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर माउंट मैरी गिरजाघर के पास छोड़ दी थी।उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल नवी मुंबई के पनवेल इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। पनवेल के सहायक पुलिस आयुक्त अशोक राजपूत ने पीटीआई को बताया कि उस व्यक्ति ने हाल ही में मोटरसाइकिल किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी थी।ये भी पढ़ें- Sher Khan Shooting: 13 साल बाद शुरू होगी Salman Khan की शेर खान की शूटिंग, Sohail Khan ने की अनाउंसमेंटसलमान खान के बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने सुबह करीब 5 बजे चार गोलियां चलाईं और मौके से भाग निकले। सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक दर्जन से अधिक टीमें गठित की हैं और उनमें से कुछ को बिहार, राजस्थान और दिल्ली भेजा गया है।

मनी कण्ट्रोल 15 Apr 2024 4:45 pm

'अरे मैं ही तो हूं', IPL मैच में अपनी हमशक्ल को देखकर श्रद्धा कपूर ने भी लिए मज़े

आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के साथ-साथ कई फैंस की भी किस्मत चमकती दिख रही है। हर मैच में कैमरामैन की मेहरबानी के चलते हमें कोई ना कोई मिस्ट्री गर्ल देखने को मिल रही है और इस बार तो एक ऐसी लड़की रातों-रात वायरल हो गई है जिसकी शक्ल बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से मिल रही है। जी हां, इस वायरल गर्ल की तस्वीर पर खुद श्रद्धा कपूर ने भी रिएक्ट किया है। ये वायरल गर्ल11 अप्रैल 2024 को हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुके बीच हुआ मुकाबला देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी और जब कैमरामैन ने स्टैंड्स पर फोकस किया तो व्हाइट चिकनकारी कुर्ते में बैठी येखूबसूरत लड़की हर किसी को श्रद्धा कपूर जैसी नजर आई और फिर कुछ ही देर में येलड़की सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। इस लड़की की तस्वीर घूमते-घूमते श्रद्धा कपूर तक भी पहुंच गई और वो भी खुद को रिएक्ट करने से ना रोक पाईं।श्रद्धाने अपने आधिकारिकइंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें इस वायरलIPL गर्ल की तस्वीर भी थी और लिखा कि, 'अरेमैं ही तो हूं।' Mumbai Indians fans enjoying the match. pic.twitter.com/SW6by95noS — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 11, 2024 श्रद्धा की इस इंस्टा स्टोरी के बाद तो हर कोई इस वायरल गर्ल के बारे में जानने की कवायद में जुट गया। तो चलिए अब आपको हमबताते हैं कि आखिरश्रद्धा कपूर जैसी दिखने वाली ये लड़की आखिर कौन है? Is it Shraddha Kapoor or her doppelganger? Spot the uncanny resemblance at the IPL match! #ShraddhaKapoor #IPL2024 #IPLOnStar pic.twitter.com/Zy35mQ3fgM — HINTT (@hintt247) April 13, 2024 Also Read: Live Score इस वायरल गर्ल का नाम प्रगति नागपाल है और इंस्टाग्राम पर प्रगति को 1 लाख 54 हज़ार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। प्रगति एक प्रोफेशनल सिंगर हैं और उनका पहला गाना 4 अप्रैल 2024 को 'यूज़लेस भवरा' टाइटल के साथ लॉन्च किया गया था। प्रगति की खूबसूरती देखकर फैंस उन्हें एक्टिंग में भी करियर बनाने की सलाह दे रहे हैं।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 3:38 pm

'कैप्टन को अपने बॉलर पर ही भरोसा नहीं है', Hardik Pandya  पर फूटा इरफान पठान का गुस्सा

IPL 2024 में अब तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में MI टूर्नामेंट में 6 मैच खेल चुकी है जिसमें से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बीते रविवार को भी यही देखने को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराकर जीत हासिल की। एमआई की हार के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) का गुस्सा हार्दिक पांड्या पर फूटा है। इरफान का मानना है कि हार्दिक बतौर कप्तान अपने गेंदबाज़ों पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। दरअसल, इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की इनिंग में हार्दिक पांड्या ने 20वां ओवर खुद डालने का फैसला किया। इस ओवर में एमएस धोनी ने पांड्या को 3 छक्के जड़े और 20 रन ठोक डाले। ये मैच भी मुंबई इंडियंस 20 रनों के अंतर से ही हारी। यही वजह है इरफान पठान का मानना है कि यहां हार्दिक को अपने तेज गेंदबाज़ आकाश मधवाल पर भरोसा जताना था और उन्हें 20वां ओवर डालने के लिए भेजना था। वो बोले, 'मुंबई इंडियंस अपनी गेंदबाज़ी बेहतर कर सकती है। उनके कप्तान अपने गेंदबाज़ों को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं। आज जब श्रेयस गोपाल ने बॉलिंग की, विकेट निकाला और फिर उन्हें दूसरा ओवर नहीं मिला। उन्होंने लेफ्ट हेंड बैटर को आउट किया था और लेफ्ट हेंड बैटर ही बैटिंग पर भी आए थे।' Hardik Pandya bowling the last over showed the lack of faith on Akash madhwal’s bowling and his own lack of skill as a death over bowler. — Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 14, 2024 इरफान पठान ने आगे कहा, 'हार्दिक खुद बॉलिंग करने आ गए थे और 15 रन दिये। फिर आखिरी ओवर में बॉलिंग करने की बारी आई तब भी वो खुद बॉलिंग करने आए। उन्होंने आकाश मधवाल को बॉलिंग नहीं दी। वो डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं जिन्होंने पिछले साल अच्छी गेंदबाज़ी की थी। इस साल बहुत अच्छा नहीं किया, लेकिन उन पर भरोसा किया जा सकता था। शायद 20 रन नहीं आते। आखिरी में चेन्नई ने 20 रन से ही मैच जीता।' Irfan Pathan expose Hardik Pandya captaincy. Irfan Pathan - Captaincy was the difference between the two sides. pic.twitter.com/TVnhcPzapy — (@rushiii_12) April 15, 2024 Also Read: Live Score इतना ही नहीं, इरफान पठान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी एक ट्वीट करके हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी की आलोचना की है। उन्होंने साफ शब्दों में ये लिखा है कि हार्दिक पांड्या अपने ही गेंदबाजआकाश मधवाल पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी समय में हार्दिक मधवाल का किस तरीके से इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि पिछले सीजन मधवाल ने 8 मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए 14 विकेट चटकाए थे।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 3:00 pm

IPL 2024: 6 में से 4 मैच हार चुकी MI कैसे कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई? ये रहे समीकरण

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रन से हरा दिया। इस मैच में मुंबई को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन रोहित शर्मा के नाबाद शतक (105) के बावजूद मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई और सीएसके ने ये मैच 20 रन से जीत लिया। इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम को फायदा हुआ है जबकि मुंबई की टीम 8वें स्थान पर खिसक गई है।चेन्नई की छह मैचों में ये चौथी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई का नेट रनरेट बढ़कर +0.726 हो गया है। चेन्नई से आगे राजस्थान रॉयल्स पहले और कोलकाता नाइट राइजर्स दूसरे स्थान पर हैं। इस हार के बाद मुंबई एक पायदान फिसलकर आठवें स्थान पर पहुंच गई है। छह मैचों में ये हार्दिक पांड्या कीटीम की चौथी हार है। इस हार से मुंबई का नेट रनरेट -0.234 हो गया है जबकिपंजाब किंग्स को फायदा हुआ है और टीम सातवें स्थान पर पहुंच गई है। इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या उनकी टीम अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है और अगर हां, तो उसके लिए क्या समीकरण होंगे? Also Read: Live Score तो चलिए आपको बता दें कि मुंबई की टीम अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है।मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न में अब तक लगातार चार घरेलू मैच खेले हैं और अब वोखराब फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स का सामना करने के लिए चंडीगढ़ जाएंगे। येमैच गुरुवार, 18 अप्रैल, 2024 को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें इस समय संघर्ष कर रहीहैं और अपने पहले छह मैचों में से केवल दो जीत हासिल कर पाई हैं। ऐसे में मुंबई की टीम ना सिर्फ इस मुकाबले को जीतकर विजयी मार्ग पर लौटना चाहेगी बल्कि ये जीत का मूमेंटम उन्हें इसके बाद आने वाले 7 मुकाबलों में भी जीत का भरोसा दे सकता है। अगर मुंबई की टीम पंजाब को हरा देती है तो उनके 7 मैचों में 6 अंक हो जाएंगे और उन्हें अगले 7 मैचों में कम से कम 4 और अगर वो 5 मैच जीते तो आसानी वो खुद को टॉप-4 की रेस में आगे पाएंगे।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 1:49 pm

Catch पकड़ने के चक्कर में उतर गया हिटमैन का पैंट, Viral हुआ पत्नी रितिका का रिएक्शन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 63 गेंदों पर 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। हिटमैन ने अपनी इनिंग में 11 चौके और 5 छक्के जड़कर सभी का दिल जीत लिया, लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जिसके कारण रोहित और उनकी पत्नी रितिका को थोड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। कैच के चक्कर में उतरा हिटमैन का पैंट दरअसल, ये घटना चेन्नई सुपर किंग्स की इनिंग के दौरान घटी। सीएसके की इनिंग के 12वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने हवाई शॉट खेला था। बाउंड्री पर हिटमैन फील्डिंग कर रहे थे ऐसे में उन्होंने कैच पकड़ने के लिए दौड़ लगाई। रोहित गेंद के पास तक पहुंचे, लेकिन बॉल को नहीं लपक पाए। इसी बीच जब उन्होंने डाइव मारी तब उनका पैंट हीउतर गया। Pant utar gyi par throw karna nhi bhule . The dedication for Cricket. Rohit Sharma pic.twitter.com/cYix9inR1y — MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) April 14, 2024 ये घटना कैमरे में कैद हो गई जिस वजह से अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हिटमैन के साथ जब ये घटना घटी तब उनकी पत्नी रितिका भी स्टेडियम में मौजूद थी। ऐसे में वो थोड़ा शर्मिंदा नज़र आई। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि भले ही रोहित शर्मा का पैंट उतर गया हो, लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान पहले बॉल उठाकर थ्रो किया और फिर अपना पैंट संभाला। ये भी जान लीजिए कि अकसर ही खिलाड़ियों के साथ ऐसी घटना घटती है ऐसे में इसमें शर्मिंदा होने वाली बात नहीं होती। View this post on Instagram A post shared by U K Yadav (@aspirant_of_smart_uk_yadav) हिटमैन के शतक पर फिरा पानी Also Read: Live Score बात करें अगर इस मुकाबले की तो भले ही रोहित शर्मा ने मुबंई इंडियंस के लिए शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम ये मैच नहीं जीत सकी। वानखेड़े के स्टेडियम में होम टीम मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ (69) और शिवम दुबे (66) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 206 रन ठोके। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने शतक ठोका, हालांकि इसके बावजूद एमआई 186 रन ही बना सकी और उन्होंने 20 रनों से मैच गंवा दिया।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 1:13 pm

WATCH: टाइम आउट को लेकर अंपायर से भिड़े पोलार्ड और टिम डेविड, मैदान में घुसने से अंपायर ने रोका

आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराकर इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली। इस मैच के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले और एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसने क्रिकेट फैंस का काफी मनोरंजन किया। ये घटना मुंबई इंडियंस की पारी के15 वें ओवर के बाद देखने को मिली जब कोचिंग स्टाफ मार्क बाउचर और कीरोन पोलार्ड ने टिम डेविड के साथ मिलकर टाइम आउट लेने के लिए कहा लेकिन चौथे अंपायर ने उन्हें रोक दिया। 15वें ओवर की समाप्ति पर टिम डेविड कोच मार्क बाउचर और पोलार्ड के साथ मैदान में रोहित और पंड्या के पास जाना चाहते थे लेकिन क्योंकि टाइम आउट विंडो खत्म हो गई थी इसलिएचौथे अंपायर ने उन्हें टाइम आउट नहीं लेने दिया जिसके बाद मुंबई इंडियंस का खेमा काफी निराश दिखा और मुंबई की बदकिस्मती ये रही किइस घटना के तुरंत बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपना विकेट खो दिया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। इस घटना को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि अंपायर ने गलत किया जबकि कुछ लोगों ने मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ के रवैय्ये को गलत ठहराया। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तोचेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ (69) और शिवम दुबे (नाबाद 66) की के अर्धशतकों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। pic.twitter.com/t9UcxdYY7f — Debi Jag (@DebiJag608) April 14, 2024 Also Read: Live Score इसके जवाब में मुंबई रोहित शर्मा (नाबाद 105) के शतक के बावजूद भी 6 विकेट गवाकर 186 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ये चेन्नई की छह मैचों में चौथी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई का नेट रनरेट बढ़कर +0.726 है। राजस्थान रॉयल्स पहले और कोलकाता नाइट राइजर्स दूसरे स्थान पर हैं।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 12:54 pm

एमएस धोनी के साथ जसप्रीत बुमराह ने शेयर की फोटो, फैन्स बोले- CSK में आओ पथिराना के साथ बॉलिंग करो

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक फोटो शेयर की, जिसके बाद से फैन्स उन्हें कमेंट्स में कह रहे हैं कि वह सीएसके से जुड़ जाएं।

लाइव हिन्दुस्तान 15 Apr 2024 12:37 pm

Mustafizur Rahman का वो कैच जिसने पलट कर रख दिया पूरा मैच, ये था MI vs CSK मैच का टर्निंग पॉइंट

Mustafizur Rahman Catch: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बीते रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रनों से हराकर एक शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) काफी महंगे साबित हुए। मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 55 रन खर्चे, लेकिन इसी बीच इस बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने एक ऐसा कमाल का कैच पकड़ा जो कि सीएसके के लिए जीत और हार का अंतर बन गया। सूर्यकुमार का कैच था मैच का टर्निंग पॉइंट जी हां, ऐसा ही हुआ। एक समय ऐसा था जब मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी बेहद आसानी से रन बना रही थी। रोहित शर्मा और ईशान किशन मिलकर 7 ओवर में 70 रन ठोक चुके थे। ऐसे में पथिराना ने एक ही ओवर में सुपर किंग्स को दो सफलता दिलवाई। यहां पथिराना ने पहले ईशान किशन को कैच आउट कियाऔर फिर सूर्यकुमार यादव का विकेट झटका। हालांकि SKY के विकेट में मुस्तफिजुर रहमान का भी बड़ा हाथ था। दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर आते ही पथिराना को छक्का लगाने के लिए अपर कट शॉट मारा था। ये बॉल तेजी से बाउंड्री की तरफ गया जहां मुस्तफिजुर रमहान ने डीप थर्ड पर पहले बॉल को बाउंड्री के बाहर जाने से रोका और फिर अपना बैलेंस बनाकर उसे लपक लिया। That catch by Mustafizur was the game-changing moment for CSK in this match. pic.twitter.com/1s7UuguLdy — Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) April 14, 2024 Also Read: Live Score मुस्तफिजुर रहमान ने छक्का बचाने के लिए गेंद को हवा में उछालकर खुद बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को ग्राउंड के अंदर फेंका था। ये कैच मैच का टर्निंग पॉइंट था ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद से अटैकिंग क्रिकेट खेलने का विचार करके आए थे। वानखेड़े के मैदान पर बहुत बड़ी बाउंड्री नहीं है ऐसे में सूर्यकुमार यादव अपने 360 डिग्री शॉट के दम पर खूब रन बनाते हैं। लेकिन सुपर किंग्स के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान ने जो कैच पकड़ा उसी वजह से सूर्यकुमार जीरो के स्कोर पर आउट हो गए और फिर यहां से सुपर किंग्स की तरफ ये मैच पलटना शुरू हुआ। अंत में चेन्नई ने 20 रन से ये मैच जीत भी लिया।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 12:31 pm

WATCH: रोहित शर्मा का टूट गया दिल, शतक का नहीं मनाया जश्न

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रन से हरा दिया। इस मैच में मुंबई को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन रोहित शर्मा के नाबाद शतक (105) के बावजूद मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई और सीएसके ने ये मैच 20 रन से जीत लिया। मुंबई को बेशक इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन फैंस को मुंबई से ज्यादा रोहित के लिए बुरा लगा क्योंकि ये शायद उनके करियर में पहली बार होगा कि वो 20वें ओवर तक खड़े रहे और उनके वहां रहते हुए उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवरों में रोहित को दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और नतीजा ये रहा कि रोहित का वानखेड़े के मैदान पर पहला शतक तो आ गया लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। यही कारण रहा कि रोहित शर्मा ने अपना शतक भी सेलिब्रेट नहीं किया। इस समय रोहित का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जबरोहित ने61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, तब मैच पहले ही मुंबई के हाथ से निकल चुका था और इसी वजह से उन्होंने अपने शतक काजश्न नहीं मनाया। हालांकि, डगआउट से उनके साथियों और स्पोर्ट स्टाफ ने उनके इस शतक की तालियां बजाकर सराहना की। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। I. C. Y. M. I It was some knock! It was some HUNDRED! It was not to be tonight but Rohit Sharma - Take A Bow Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema #TATAIPL | #MIvCSK | @ImRo45 | @mipaltan pic.twitter.com/ARFd3GmMuI — IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024 Also Read: Live Score ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी इस नजारे कोदेखा और रोहित शर्मा की निस्वार्थ भावना की सराहना की। मैच के बाद जियो सिनेमा पर बोलते हुए ली ने बल्लेबाज की पारी की जमकर तारीफ की और कहा कि रोहित का शतक का जश्न नहीं मनाना दिखाता है कि टीम की जीत उनके लिए कितनी मायने रखती है। ली ने कहा, रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया। सच्चाई ये है कि वोवहां गए और रन बनाए। मुझे अच्छा लगा जब उन्होंने अपना शतक बनाया, उन्होंने अपना बल्ला भी नहीं उठाया। मेरे लिए, येदिखाता है कि जीत का मतलब है अपने व्यक्तिगत माइलस्टोनसे भी अधिक है। आप जानते हैं, वोपहली गेंद से ही वास्तविक इरादे से खेले। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट खेले, लेकिन फिर ताकत और चालाकी सामने आई और उन्होंने 63 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन बनाए लेकिन दुर्भाग्य से, आप सब कुछ अपने आप नहीं कर सकते।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 11:53 am

'वो ऐसा दिखा रहा है कि वो बहुत खुश है लेकिन वो खुश नहीं है', हार्दिक पांड्या को लेकर पीटरसन का बड़ा बयान

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तानहार्दिक पांड्या आलोचकों के निशाने परहैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली मुंबई इंडियंस की हार ने उनको एक बार फिर से कटघरे में ला खड़ा किया है। हालांकि, इसबीच इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हाल ही में पांड्या को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो क्रिकेट जगत में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, पांड्या जब भी टॉस करने के लिए आते हैं तो वो उस दौरान काफीखुश दिखाई देते हैं लेकिन पीटरसन का मानना है कि पांड्या खुश दिखनेकी कोशिश कर रहे हैं और वो वास्तव मेंखुश नहीं हैं। पीटरसन ने कहा कि वोपहले भी इसी तरह की स्थिति में रह चुके हैं और येएक खिलाड़ी के लिए अच्छा नहीं है। केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,मैं वास्तव में सोचता हूं कि हार्दिक पांड्या के साथ, खेल से दूर की हर चीज उन पर बहुत अधिक प्रभाव डाल रही है। जब वोटॉस करते हैं तो वोबहुत अधिक मुस्कुरा रहे होते हैं। वोऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे वोबहुत खुश हैं लेकिनवोखुश नहीं हैं। मैं उनकी परिस्थिति में रह चुका हूं।मैं फायरिंग लाइन में रह चुकाहूंऔर मैं अब आपको बता सकता हूं कि हार्दिक पांड्या के साथ जो हो रहा है, वोआपको प्रभावित करता है। Kevin Pietersen on Hardik Pandya! #MumbaiIndians #HardikPandya pic.twitter.com/p35MZYyGbQ — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 15, 2024 Also Read: Live Score इसके अलावा, पीटरसन ने इस सीजन के लगभग हर आईपीएल मैच में पांड्या को होने वाली आलोचनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि, एक भारतीय खिलाड़ी के रूप में, आप इस स्टार ऑलराउंडर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहेंगे। आगे बोलते हुए पीटरसन ने कहा, हम अभी जो गालियां सुन रहे हैं और मुझे पता है कि वोसीएसके के पूर्व कप्तान को देखकर खुश हैं, शेर (एमएस धोनी) उन्हें पूरे पार्क में मार रहा है, इससे आपको दुख होता है। क्योंकि उनमें भावनाएं हैं और वोएक भारतीय खिलाड़ी हैं। मैं चाहता हूं कि मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जाए, इसलिए जब ऐसा हो रहा है तो इसका असर उन पर पड़ रहा है, इससे उनके क्रिकेट पर असर पड़ रहा है और कुछ करने की जरूरत है।''

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 11:26 am

धोनी ने 4 गेंदों में 20 रन ठोककर वो महारिकॉर्ड बना दिया, जो IPL इतिहास में कभी नहीं हुआ

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में चेन्नई के लिए आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 4 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 छक्के जड़े और यही मैच में जीत का अंतर साबित हुए। एक टीम के लिए 250 मैच धोनी टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 250 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इसमें से 226 मैच उन्होंने सिर्फ आईपीएल में खेले हैं। धोनी से पहले सिर्फ विराट कोहली ही यह कारनामा कर पाए हैं। कोहली ने अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 256 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 243 मैच उन्होंने आईपीएल में ही खेले हैं। बता दें कि इसमें आईपीएल समेत चैंपियन लीग के मुकाबले भी शामिल है। बतौर विकेटकीपर 5000 आईपीएल रन धोनी आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस पारी के बाद उनके 5016 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में 4286 रन के साथ दिनेश कार्तिक दूसरे स्थान पर हैं। Caption This! Follow the Match https://t.co/2wfiVhdNSY #TATAIPL | #MIvCSK | @mahi7781 pic.twitter.com/lcy8fuzeuj — IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024 चेन्नई के लिए 5000 रन धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5000 रन पूरे कर लिए हैं और यह मुकाम हासिल करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे आगे सुरेश रैना हैं, जिन्होंने चेन्नई के लिए 5529 रन बनाए हैं। Most runs scored for CSK :- 5529 - Suresh Raina 5016 - MS Dhoni 2932 - Faf du Plessis 2213 - Mike Hussey 2205 - Murali Vijay 2021 - Ruturaj Gaikwad Dhoni becomes the second player to score 5000+ runs for CSK. #CSKvsMI #IPL2024 — Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) April 14, 2024 गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ (69) और शिवम दुबे (नाबाद 66) की के अर्धशतकों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। Also Read: Live Score इसके जवाब में मुंबई रोहित शर्मा (नाबाद 105) के शतक के बावजूद भी 6 विकेट गवाकर 186 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 9:24 am

IPL 2024: CSK से हार के बाद मुंबई इंडियंस को हुआ नुकसान,इनके पास आई ऑरेंज औऱ पर्पल कैप, डालें एक नजर

IPL 2024 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ (69) और शिवम दुबे (नाबाद 66) की के अर्धशतकों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई रोहित शर्मा (नाबाद 105) के शतक के बावजूद भी 6 विकेट गवाकर 186 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई को हुआ नुकसान चेन्नई की छह मैच में चौथी जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई का नेट रनरेट बढ़कर +0.726 है। राजस्थान रॉयल्स पहले और कोलकाता नाइट राइजर्स दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई एक पायेदान फिसलकर आठवें स्थान पर हुंच गई है। छह मैच में यह टीम की चौथी हार है। मुंबई का नेट रनरेट -0.234 है। पंजाब किंग्स को फायदा हुआ है और टीम सातवें स्थान पर पहुंच गई है। MI Slips to No.8 in the points table! #IPL2024 #MIvCSK #CSK #MumbaiIndians pic.twitter.com/OoDA1OSpaH — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 14, 2024 किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के सिर सजी है। उन्होंने अभी तक 6 मैच में 79.75 की औसत औऱ 141.78 की स्ट्राईक रेट से 319 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े हैं। Also Read: Live Score राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है, उन्होंने 6 मैच में 11 विकेट अपने खाते में डाले हैं। पांच मैच में 10 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

क्रिकेट न मोर 15 Apr 2024 8:47 am

Jaunpur News: मुंबई के लिए निकले युवक का फंदे से लटकता मिला शव

Dead body of a young man who left for Mumbai found hanging

अमर उजाला 15 Apr 2024 1:49 am

MI vs CSK: चेन्नई मस्त...मुंबई पस्त, रोहित के शतक पर धोनी के 3 छक्के भारी, हाईवोल्टेज मैच में छाए पथिराना

Mumbai Indians vsChennai Super Kings:आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई को20 रन से जीत मिली.

ज़ी न्यूज़ 14 Apr 2024 11:49 pm

CSK vs MI : Rohit Sharma का शतक गया बेकार, Dhoni की टीम ने 20 रनों से जीता मैच

IPL 2024, CSK vs MI Match Result : कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के अर्धशतक के बाद मथीसा पथिराना की तूफानी गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने रोहित शर्मा के शतक के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 20 रन से हरा दिया। सुपरकिंग्स के 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम पथिराना (28 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने रोहित की 63 गेंद में पांच छक्कों और 11 चौकों से नाबाद 105 रन की पारी के बावजूद छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी। रोहित ने इशान किशन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 70 और तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके। गायकवाड़ (40 गेंद, 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और दुबे (38 गेंद में नाबाद 66 रन, दो छक्के, 10 चौके) ने इससे पहले अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की जिससे सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 206 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में चार गेंद में तीन छक्कों से नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई को रोहित और इशान की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 63 रन बनाए। रोहित ने तुषार देशपांडे (29 रन पर एक विकेट) पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का मारा। इशान ने भी शारदुल ठाकुर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। रोहित ने मुस्तफिजुर रहमान (55 रन पर एक विकेट) पर अपना दूसरा छक्का जड़ा। Mumbai Indians slips to No.8 in the Points Table. - RR, KKR, CSK and SRH going strong in the Top 4. pic.twitter.com/dxXiObO6J3 — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2024 मथीसा पथिराना ने अपनी पहली ही गेंद पर इशान (23) को शारदुल के हाथों कैच कराके मुंबई को पहला झटका दिया। एक गेंद बाद मुस्तफिजुर ने पथिराना की गेंद पर थर्ड मैन पर सूर्यकुमार यादव (00) का शानदार कैच लपका। रोहित ने रविंद्र जडेजा पर चौके के साथ 30 गेंद में सत्र का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बाएं हाथ के इस स्पिनर के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारकर 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया और टी20 प्रारूप में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। Sachin Tendulkar hugging MS Dhoni. - What a frame. pic.twitter.com/uVIVh3ixrY — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2024 वर्मा भी अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने जडेजा के लगातार ओवरों में चौके जड़े। वह हालांकि पथिराना की गेंद को हवा में लहराकर मिड ऑफ पर शारदुल को कैच दे बैठे। मुंबई को अंतिम पांच ओवर में 75 रन की दरकार थी। कप्तान हार्दिक पंड्या भी सिर्फ दो रन बनाने के बाद देशपांडे की गेंद पर डीप मिडविकेट बाउंड्री पर जडेजा के हाथों लपके गए। टिम डेविड (13) ने मुस्तफिजुर के 17वें ओवर में लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद को लॉन्ग ऑफ पर रचिन रविंद्र के हाथों में खेल गए। The moment Rohit Sharma reached his 2nd IPL century. pic.twitter.com/It9yOG226d — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2024 पथिराना ने इसके बाद रोमारियो शेफर्ड (01) को बोल्ड किया। मुंबई की टीम 16वें और 18वें ओवर में क्रमश: तीन और छह रन ही बना सकी जिससे टीम को अंतिम दो ओवर में 47 रन की जरूरत थी। रोहित के छक्के के बावजूद मुस्तफिजुर के 19वें ओवर में सिर्फ 13 रन बने। रोहित ने पथिराना पर चौके के साथ 61 गेंद में शतक पूरा किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले पंड्या ने टॉस जीतकर सुपरकिंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। गेराल्ड कोएट्जी (35 रन पर एक विकेट) ने दूसरे ओवर में ही अजिंक्य रहाणे (05) को मिड ऑन पर पंड्या के हाथों कैच करा दिया। गायकवाड़ ने आते ही स्पिनर मोहम्मद नबी पर छक्का जड़ा और फिर कोएट्जी पर दो चौके और एक छक्का मारा। सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने भी सतर्क शुरुआत करने के बाद आकाश मधवाल और जसप्रीत बुमराह पर चौके मारे। सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 48 रन बनाए। रविंद्र ने श्रेयस गोपाल (नौ रन पर एक विकेट) पर छक्का जड़ा लेकिन इस स्पिनर की अगली गेंद पर विकेटकीपर इशान किशन को कैच दे बैठे। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला मुंबई के पक्ष में गया। दुबे ने पंड्या का स्वागत तीन चौकों के साथ किया और फिर रोमारियो शेफर्ड पर भी दो चौक जड़े। रोहित ने मधवाल की गेंद पर गायकवाड़ का कैच टपकाया और उन्होंने इस तेज गेंदबाज पर छक्के के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। गायवाड़ ने अगले ओवर में कोएट्जी पर छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दुबे ने शेफर्ड की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौके से ओवर में 22 रन बटोरे। Ruturaj Gaikwad said, Mahi Bhai's 3 sixes in the last over has helped us tonight. pic.twitter.com/I1Nb28Vf9c — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2024 गायवाड़ ने मधवाल की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन पंड्या की गेंद को हवा में लहराकर लॉन्ग ऑन पर नबी को कैच दे बैठे। दुबे ने इस बीच पंड्या की गेंद पर एक रन के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 16वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। पारी के अंतिम ओवर में डेरिल मिचेल (17) ने पंड्या की गेंद पर नबी को कैच थमाया जिसके बाद धोनी ने लगातार तीन छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। अंतिम ओवर में 26 रन बने। पंड्या दो विकेट चटकाकर मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन उन्होंने तीन ओवर में 43 रन लुटाए। (भाषा)

वेब दुनिया 14 Apr 2024 11:37 pm

हिटमैन रोहित शर्मा ने 12 साल बाद ठोका शतक, T20 में ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। रोहित ने 12 साल बाद पहला शतक जड़ते हुए 63 गेंदों में 11 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली। टी-20 में 500 छक्के रोहित टी-20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। रविंद्र जडेजा द्वारा डाले गए पारी के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर हिटमैन ने यह रिकॉर्ड बनाया। उनसे आगे इस लिस्ट में क्रिस गेल (1056), कीरोन पोलार्ड (860), आंद्रे रसेल (678) औऱ कॉलिन मुनरो (548) हैं। Batters with 500 or more sixes in Men’s T20 cricket 1056 - Chris Gayle 860 - Kieron Pollard 678 - Andre Russell 548 - Colin Munro 500 - Rohit Sharma* — saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 14, 2024 बतौर ओपनर 6000 टी-20 रन रोहित ने टी-20 में बतौर ओपनर 6000 रन पूरे कर लिए हैं औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गई है। उनसे आगे इस लस्ट में शिखर धवन (9390) और केएल राहुल (6047) ही हैं। Most runs by Indians while opening in T20s :- 9390 - Shikhar Dhawan 6047 - KL Rahul 6000* - Rohit Sharma 5667 - Gautam Gambhir 5023 - Ajinkya Rahane Rohit reaches 6000 T20 runs as an opener today. #CSKvsMI #IPL2024 — Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) April 14, 2024 तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड रोहित ने बतौर ओपनर मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस पारी के बाद उनके मुंबई के ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर 94 पारी में 2592 रन हो गए हैं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए 2492 रन बनाए थे। 16 साल बाद हुआ ऐसा Also Read: Live Score वह पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मुंबई के लिए आईपीएल में दो या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं। इसके अलावा वह मुंबई के दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ शतक लगाया है। उनसे पहले 2008 में सनथ जयसूर्या ने यह कारनामा किया था।

क्रिकेट न मोर 14 Apr 2024 11:36 pm

लोन चुका दिया फिर भी बकाया राशि का भुगतान करने की धमकी देकर नग्न तस्वीरें वायरल कर दिया

Mumbai Crime News: झटपट लोन देकर लोगों को ठगने वाले जालसाजों ने पेमेंट के बाद भी एक कारोबारी की न्यूज तस्वीरें उनके परिवार के लोगों को भेज दीं। परिवार कई दिनों घर से नहीं निकला। आखिर में परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दंपति की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की है।

नव भारत टाइम्स 14 Apr 2024 11:22 pm

MS Dhoni जैसा फिनिशर कोई हो सकता है क्या.... CSK के लिए अपने 250वें मैच में धोनी की विस्फोटक पारी

IPL 2024, CSK vs MI MS Dhoni News :IPL के 29वां मैच Chennai Super Kings और Mumbai Indians के बीच खेला जा रहा है जो MS Dhoni का CSK के लिए 250वां मैच भी है, एक ही टीम के लिए 250 मैच पुरे करने वाले खिलाड़ी अब तक विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी है, इस मैच में MS Dhoni ने फिर से साबित कर दिया कि उनके जैसा फिनिशर कोई हो ही नहीं सकता, 42 की उम्र में भी जिस fitness के साथ वे खेलते हैं, वाकई तारीफ के काबिल है, उन्होंने सिर्फ 4 गेंदों में 20 रन बनाए (6, 6,6,2) और एक बार फिर क्रिकेटर जगत में तहलका मचा दिया। DO NOT MISS MSD Hat-trick of Sixes Wankhede going berserk Sit back & enjoy the LEGEND spreading joy & beyond Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #MIvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/SuRErWrQTG — IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024 THE COLDEST WALK IN CRICKET HISTORY - MS DHONI. pic.twitter.com/ghl7MHqX77 — Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2024 2011 - Wankhede. 2024 - Wankhede. ONE MAN - MS DHONI...!!! pic.twitter.com/0hBIqGYzbl — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2024 OH MY GOD... MS DHONI YOU FREAK Hitting hard and showing how its done in his 250th game for CSK Ladies and Gentlemen , THIS IS CINEMA 20 off 4 balls #MSDhoni #CSKvsMI — Kriti Sharma (@Kriti_Sharma01) April 14, 2024 चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चार विकेट पर 206 रन बनाए। सुपरकिंग्स की ओर से कप्तान रुतुराज गायवाड़ ने 69 जबकि शिवम दुब ने नाबाद 66 रन बनाए। मुंबई इंडियन्स की तरफ से कप्तान हार्दिक पंड्या ने दो विकेट चटकाए।

वेब दुनिया 14 Apr 2024 9:38 pm

धोनी ने टी-20 क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड बनाया, दुनिया में ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indains) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह धोनी का 250वां मैच है। धोनी टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 250 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इसमें से 226 मैच उन्होंने सिर्फ आईपीएल में खेले हैं। धोनी से पहले सिर्फ विराट कोहली ही यह कारनामा कर पाए हैं। कोहली ने अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 256 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 243 मैच उन्होंने आईपीएल में ही खेले हैं। बता दें कि इसमें आईपीएल समेत चैंपियन लीग के मुकाबले भी शामिल है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के समित पटेल हैं, जिन्होंने नॉटिंघम आउटलॉज के लिए 231 टी-20 मैच खेले हैं। Most Matches for a Team in T20s 258 - Virat Kohli (RCB) 250 - MS Dhoni (CSK) 231 - Samit Patel (Nottingham Outlaws) 221 - Steven Croft (Lancashire Lightning) 213 - Rohit Sharma (MI) — saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 14, 2024 Also Read: Live Score धोनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उनके आईपीएल करियर का यह 256वां मैच है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो सीजन पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेले हैं। इस लिस्ट में उनके बाद मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा है, जिनका आईपीएल में यह 249वां मुकाबला है। रोहित ने 213 टी-20 मैच मुंबई के लिए खेले हैं।

क्रिकेट न मोर 14 Apr 2024 8:06 pm

सलमान खान के घर पर फायरिंग का वीडियो, गोली चलाते दिखे हमलावर

firing at Salman Khans house : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीरें सामने आई हैं। एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में दिखाई दे रहा है जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में है। अब आरोपियों की तलाश तेज हो गई है। बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना की जांच अपराध शाखा करेगी। ALSO READ: सलमान खान के घर हुई फायरिंग की लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली जिम्मेदारी, कहा- ये सिर्फ ट्रेलर था अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस मामले की जांच के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रहे हैं और संदिग्ध में से एक लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की कथित संलिप्तता है, क्योंकि अभिनेता को पंजाब स्थित कुछ माफिया समूहों से खतरा है और पिछले कुछ वर्षों में उन्हें और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि अभिनेता को परिवार को एक पत्र भेजने सहित विभिन्न तरीकों से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। आज सुबह लगभग पांच बजे हेलमेट पहने हुए दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर तेजी से आए और अंधेरी तथा सुनसान सड़क पर जाने से पहले सलमान खान के घर की ओर कम से कम चार गोलियां चलाईं। सलमान खान (58) अपने संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं, जिसमें माता-पिता, भाई और उनके रिश्तेदार शामिल हैं। वह पश्चिमी उपनगर बांद्रा के सुरम्य समुद्र के सामने वाले इलाके में ऐतिहासिक गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। कई सालों से सलीम खान और सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वर्ष 2022 में सलीम खान को अपने घर के पास सुबह की सैर के दौरान एक नोट मिला जिसमें लिखा था, सलीम खान...सलमान खान...बहुत जल्दी आपका मूसे वाला होगा। यह पंजाबी रैपर सिद्धू मूसे वाला का संदर्भ है, जिनकी 29 मई, 2022 को उनके घर के पास बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। #WATCH | Maharashtra: Visuals from outside actor Salman Khan's residence in Bandra where two unidentified men opened fire today morning. (CCTV video confirmed by Mumbai Police) https://t.co/8adLwJ3mXI pic.twitter.com/B6H8qM61R2 — ANI (@ANI) April 14, 2024 सलमान को कई धमकियों के बाद, मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही, उन्हें बंदूक लाइसेंस के लिए परमिट जारी किया है और चारों ओर घूमने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के रूप में पिछले साल, अभिनेता ने एक नई बुलेट-प्रूफ एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) खरीदी थी। एजेंसियांEdited by : Sudheer Sharma

वेब दुनिया 14 Apr 2024 7:47 pm

Navi Mumbai के व्यक्ति से विदेशी मुद्रा व्यापार की आड़ में 1.22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

ठाणे । नवी मुंबई के 45 वर्षीय व्यक्ति से विदेशी मुद्रा व्यापार धोखाधड़ी में 1.22 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य प्रासंगिक धाराओं तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने खारघर निवासी व्यक्ति से कथित तौर पर संपर्क किया और उसे आकर्षक मुनाफा मिलने का लालच देते हुए विदेशी मुद्रा व्यापार में निवेश करने को कहा। अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने नवंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच 1.22 करोड़ रुपये का निवेश किया। उन्होंने बताया कि जनवरी में शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके विदेशी मुद्रा व्यापार खाते में मुनाफे सहित 2.54 करोड़ रुपये हैं लेकिन वह राशि नहीं निकाल पाया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने व्यक्ति से कर के रूप में 48 लाख रुपये और मुद्रा परिवर्तन शुल्क के रूप में 17.85 लाख रुपये देने को कहा और पीड़ित ने वह धन भी अदा कर दिया लेकिन इसके बाद भी उसे मूल और मुनाफे का कोई भी धन नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि इस मामले मे किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच जारी है।

प्रभासाक्षी 14 Apr 2024 6:01 pm

Pakistan In Mumbai: मुंबई में यहां दिखा ‘आईएसआई’ चीफ, निशाने पर कश्मीर, जानिए क्या है पूरा मामला...!

मुंबई के मीरा रोड स्थित एलोरा स्टूडियो में चल रही फिल्म की शूटिंग पर हम पहुंचे हुए हैं। पहली बार में तो मामला समझ नहीं आता है। फिर फिल्म से जुड़े लोगों से बात होती है। पता चलता है कि आज शूटिंग का पहला दिन है।

अमर उजाला 14 Apr 2024 10:48 am

Mumbai में Salman Khan के घर के बाहर गोलीबारी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार तड़के मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं। इसी इमारत में अभिनेता रहते हैं। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पिछले वर्ष मार्च में अभिनेता के दफ्तर को एक ई-मेल भेजकर खान को धमकी दी गई थी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

प्रभासाक्षी 14 Apr 2024 9:13 am

Breaking News : Salman Khan के घर के बाहर 2 बाइक सवारों ने चलाई गोलियां | Mumbai News

Breaking News : Salman Khan के घर के बाहर 2 बाइक सवारों ने चलाई गोलियां | Mumbai News Rajasthan News | राजस्थान समाचार | Latest Hindi News | n18oc_rajasthan

न्यूज़18 14 Apr 2024 8:25 am

Mumbai Indians के लिए बस ड्राइवर बन गए रोहित शर्मा, हिटमैन का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में खूब धमाल मचा रहे हैं और इसी बीच अब हिमटैन से जुड़ा एक फनी वीडियो सामने आया है। दरअसल, रोहित मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम बस में मस्ती करते दिखेऔर यहां उन्होंने बस ड्राइवर की सीट ही हथिया ली। जी हां, एमआई के लिए हिटमैन बस ड्राइवर तक बन गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एमआई की टीम बस में काफी सारे खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी बीच रोहित ड्राइवर सीट पर आकर बैठ जाते हैं। टीम बस के सामने काफी सारे फैंस हिटमैन को देखकर खुशी से झूम उठते हैं और इसी बीच रोहित किसी ड्राइवर की तरह हाथों से इशारा करके उनसे सामने से हटने को कहते हैं। यहां रोहित बस के अंदर से ही अपने फैंस की एक तस्वीर भी क्लिक करते हैं। यही वजह है फैंस को हिटमैन का ये फनी अंदाज काफी पसंद आ रहा है और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा मैदान पर भी फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर हिटमैन से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहे हैं जिसमें रोहित के कमेंट ने फैंस को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर किया है। Rohit Sharma - A total fun character in life. pic.twitter.com/W9SBJXhHdT — Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2024 Also Read: Live Score ये भी जान लीजिए कि मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का टाइटल जितवाने वाले रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में एमआई की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी के पद से हटा दिया गया है। अब एमआई के नए कैप्टन हार्दिक पांड्या हैं। गौरतलब है कि आज (रविवार, 14 अप्रैल) मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाला है जो कि वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्रिकेट न मोर 14 Apr 2024 8:01 am

#MIvCSK: एल-क्लासिको मुक़ाबले में सूर्यकुमार यादव को है ‘SLAO’ ख़तरा - ESPNcricinfo

#MIvCSK: एल-क्लासिको मुक़ाबले में सूर्यकुमार यादव को है ‘SLAO’ ख़तरा ESPNcricinfo Mumbai look to stretch home streak and keep CSK winless away ESPNcricinfo IPL 2024 Match Today, MI vs CSK Preview Rohit Sharma vs MS Dhoni: Probable Playing XIs, Dream11 Prediction, News18 An IPL duel that promises to rekindle past fireworks Cricbuzz.com MI vs CSK: A Shivam Dube homecoming and a Hardik Pandya subplot Hindustan Times

गूगल न्यूज़ 13 Apr 2024 10:00 pm

Michael Vaughan ने कर दी भविष्यवाणी, बोले- 'IPL 2025 में CSK के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा'

IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है, ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जगह किसी और टीम के लिए खेलते नज़र आएंगे या नहीं। अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि तो आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेटटीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने इस पर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बड़ा बयान दिया है। दरअसल, माइकल वॉन का मानना है कि अगले साल रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होंगे और वो चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो जाएंगे। इतना ही नहीं, माइकल वॉन ने तो ये तक कह दिया है कि चेन्नई सुपर किंग्स रोहित शर्मा को अपनी टीम की कैंप्टेंसी भी सौंप देगी। माइकल वॉन हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में नज़र आए। यहां उन्होंने रोहित शर्मा पर ये बोल्ड प्रेडिक्शन दिया। वो बोले, 'क्या वो (रोहित शर्मा) चेन्नई जाएंगे? क्या वो धोनी की जगह लेंगे? ऋतुराज गायकवाड़ इस साल सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं। ये अगले साल रोहित के लिए जगह संभालने (कैंप्टेंसी) का एक तरीका हो सकता है। मैं उन्हें चेन्नई में देखता हूं।' Rohit Sharma In Yellow #IPL2024 #RohitSharma #MumbaiIndians #ChennaiSuperKings #CSK pic.twitter.com/BBYuroYmTG — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 13, 2024 आपको बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने अचानक रोहित शर्मा को कैंप्टेंसी से हटाने का फैसला किया था। उन्होंने रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कैंप्टेंसी की पॉजिशन सौंपी। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सीजन से पहले अचानक कैंप्टेंसी से हटने का फैसला किया और फिर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया। Also Read: Live Score ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी समय में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते हैं या नहीं। ये भी जान लीजिए कि आने वाला समय मुंबई इंडियंस के लिए काफी मुश्किल भरा होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेगा ऑक्शन से पहले एमआई अपने सिर्फ कुछ ही खिलाड़ी रिटेन कर पाएगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, और जसप्रीत बुमराह के बीच रोहित शर्मा को चुनती है या नहीं।

क्रिकेट न मोर 13 Apr 2024 5:23 pm

33 की उम्र में एक्ट्रेस ने मुंबई में खरीदी करोड़ों की हवेली, समंदर किनारे बनाया आशियाना! - Aaj Tak

33 की उम्र में एक्ट्रेस ने मुंबई में खरीदी करोड़ों की हवेली, समंदर किनारे बनाया आशियाना! Aaj Tak Pooja Hegde Bought New House worth 45 crore in Mumbai Bandra Jansatta 4 साल में दी 3 फ्लॉप, 33 साल की एक्ट्रेस की लाइफ में आया बड़ा बदलाव, 45 करोड़ के घर में हुई शिफ्ट News18 हिंदी

गूगल न्यूज़ 13 Apr 2024 3:05 pm

Mau News: नाबालिग का अपहरण कर ट्रेन ले मुंबई ले जाते समय गिरफ्तार

Kidnapped minor arrested while taking him by train to Mumbai

अमर उजाला 11 Apr 2024 1:57 am

सीनियर सिटीजन को कॉल कर रोने लगा साइबर ठग, बुजुर्ग का पिघल गया दिल और फिर...

मुंबई (Mumbai) में साइबर ठगी (cyber fraud) का नया मामला सामने आया है. यहां एक साइबर ठग ने सीनियर सिटीजन को वॉट्सएप पर वॉयस कॉल किया. उसने कहा कि मैं कनाडा से आपके बेटे का दोस्त विकास बोल रहा हूं. इतना कहते ही वह रोने लगा और परेशानी बताई. इसी के साथ सीनियर सिटीजन से 3 लाख की ठगी कर ली.

आज तक 10 Apr 2024 8:04 am

हां या ना: नॉर्खिये का 32 रन वाला ओवर DC की हार का कारण बना - ESPNcricinfo

हां या ना: नॉर्खिये का 32 रन वाला ओवर DC की हार का कारण बना ESPNcricinfo Shepherd's 10-ball cameo sets up MI's first win Cricbuzz.com MI get the better of DC courtesy the Romario Shepherd Show and Gerald Coetzee’s brillance Firstpost Shepherd last-over blitz sinks Capitals, sets up MI's first win Hindustan Times Rohit Sharma's Three-Word Post Goes Viral After Mumbai Indians' First Victory In IPL 2024 | Cricket News NDTV Sports

गूगल न्यूज़ 7 Apr 2024 9:49 pm

हार्दिक पांड्या - स्टेडियम से सोशल मीडिया तक फ़ैन्स के निशाने पर - BBC.com

हार्दिक पांड्या - स्टेडियम से सोशल मीडिया तक फ़ैन्स के निशाने पर BBC.com IPL 2024: हार्दिक की कप्तानी से नाराज रोहित लेंगे यह बड़ा फैसला, मुंबई इंडियंस को लग सकता है झटका अमर उजाला IPL2024: 14 साल बाद मुंबई इंडियंस से अलग होंगे रोहित शर्मा! हार्दिक से तंग आकर ABP न्यूज़ Mumbai Indians के लिए 'विलेन' से 'हीरो' कैसे बनेंगे हार्दिक पंड्या?: IPL की टें टें, S5E07 आजतक रेडियो Opinion: अल्फाज से 'मॉब लिचिंग' जिस्म नहीं सीना छलनी करती है... हूटिंग और ट्रोलिंग बहादुरी का काम नहीं है हेटर्स NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)

गूगल न्यूज़ 4 Apr 2024 2:36 pm

IPL 2024 MI Vs RR LIVE Score Update: बोल्ट और चहल की आंधी में उड़े मुंबई के बल्लेबाज... राजस्थान को मिला ये छोटा टारगेट - Aaj Tak

IPL 2024 MI Vs RR LIVE Score Update: बोल्ट और चहल की आंधी में उड़े मुंबई के बल्लेबाज... राजस्थान को मिला ये छोटा टारगेट Aaj Tak MI vs RR Live Score : राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, यशस्वी के बाद संजू भी आउट हुए, बटलर-रियान क्रीज पर मौजूद अमर उजाला शून्य पर आउट होकर भी रोहित के नाम जुड़ गया यह अनोखा रिकॉर्ड India.com हिंदी MI vs RR: वानखेड़े में Mumbai Indians ने रचा इतिहास, IPL में कोई भी टीम आजतक नहीं कर सकी ये कमाल.. दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

गूगल न्यूज़ 1 Apr 2024 6:50 pm

Swara Bhaskar Congress से लड़ सकती हैं Loksabha Election, Mumbai की सीट पर चर्चा

कांग्रेस पार्टी के बाबत सियासी गलियारों में अब नई अटकलों का बाजार गर्म रहा है। खबर है कि कांग्रेस एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को टिकट देकर मैदान में उतारने की प्लानिंग कर रही है।देश के तमाम छोटे-बडे़ मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वालीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की राजनीति में एंट्री की खबर से हलचल तेज हो गई है…व

लाइव हिन्दुस्तान 23 Mar 2024 3:07 pm

क्या आप भी कोरीयन फूडस के दीवाने? मुम्बई में यहां स्टूडेंट के लिए 15 % डिस्काउंट

Famous Food in Mumbai: इस रेस्टोरेंट में 30 से ज्यादा फूड ऑप्शन मिल जाएंगे. सलीम ने बताया कि यहां पर स्टूडेंट्स के लिए हमेशा 15% डिस्काउंट रहता है. इस वजह से लोग यहां खिंचे चले आते हैं.

न्यूज़18 19 Mar 2024 3:22 pm

Diljit Dosanjh के क्रेज के आगे फीके पड़े Ed Sheeran, अचानक स्टेज पर आकर खींच लिया सबका ध्यान; देखें वीडियो - Diljit Dosanjh shares glimpses of his Mumbai concert with Ed Sheeran fans are shock watch video - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Diljit Dosanjh के क्रेज के आगे फीके पड़े Ed Sheeran, अचानक स्टेज पर आकर खींच लिया सबका ध्यान; देखें वीडियो - Diljit Dosanjh shares glimpses of his Mumbai concert with Ed Sheeran fans are shock watch video दैनिक जागरण (Dainik Jagran) पॉपुलर सिंगर ED शिरीन ने किया परफॉर्म: दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी गाना गाते नजर आए, फैंस ने किया रिएक्ट Dainik Bhaskar Mumbai स्टेज पर खूब जमा रंग, दिलजीत दोसांझ संग Ed Sheeran ने बांधा समां मनी कंट्रोल Ed Sheeran की पंजाबी सुन फैन हुए लोग, दिलजीत दोसांझ संग दी धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस, वीडियो वायरल Jansatta Video: एड शीरन ने पहली बार पंजाबी में दी परफॉर्मेंस, दिलजीत दोसांझ संग खूब जमाया रंग, ABP न्यूज़

गूगल न्यूज़ 18 Mar 2024 7:59 am

Rahul Gandhi Mumbai Speech: Shivaji Park में INDIA Alliance Maha Rally में गरजे राहुल |Congress

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन रविवार रात मुंबई में हुआ। यहां के शिवाजी पार्क में हुई सभा में राहुल गांधी ने कहा- राजा की आत्मा EVM CBI ED इनकम टैक्स में है। इसी के दम पर वो नेताओं को डराकर भाजपा में शामिल करा रहे हैं। कांग्रेस शिवसेना NCP-SCP के लोग यूं ही चले गए? वे सब डरकर बीजेपी में गए हैं।नरेंद्र मोदी मुखौटा है। जैसे बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस है। उनसे कुछ करने को कहा जाता है वैसे ही मोदी हैं। उनकी 56 इंच की छाती नहीं है खोखला व्यक्ति है। मैं सिस्टम को अंदर से जानता हूं इसलिए वो मुझसे डरते...

लाइव हिन्दुस्तान 18 Mar 2024 1:31 am

Rahul Gandhi Rally में Mumbai जा रहे Tejashwi Yadav का Nitish Kumar पर तंज | Congress | Bihar News

मुंबई में आयोजित INDIA गठबंधन की रैली में शामिल होने निकलने से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की..उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में लोग 17 साल बनाम 17 माह के आधार पर वोट देंगे...तेजस्वी का कहना है कि बिहार में उनके दौर में नकल पर सख्त लगाम थी..और जैसे ही सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई भारी नकल शुरु हो गई है..तेजस्वी का कहना है कि अब तो गजबै हो रहा है कि एडमिट कार्ड के पीछे नकल लिखी मिल रही...

लाइव हिन्दुस्तान 17 Mar 2024 6:23 pm

Sidhu Moosewala के माता-पिता के जीवन में लौटीं खुशियां, घर आया नन्हा मेहमान, फिर पूरा हुआ मूसेवाला परिवार

दो साल पहले पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। गायक की हत्या ने उनके माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर को बुरी तरह तोड़कर रख दिया था। लेकिन अब दो दर्दभरे सालों के बाद दोनों के जीवन में फिर से खुशियां लौट आयी हैं। रविवार को दोनों ने अपने जीवन में एक बेटे का स्वागत किया। सिद्धू की माँ ने 17 मार्च को भटिंडा के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। बलकौर ने अपने बेटे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया। मूसेवाला परिवार को फिर से पूरा देखकर फैंस काफी भावुक हो गए हैं। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'शुभदीप को चाहने वाली करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से अकाल पुरख ने हमारी गोद में शुभ नाम का नन्हा हीरो दे दिया है। भगवान के आशीर्वाद से सदाका का परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।' गायक के चाहनेवाले उनके छोटे भाई को आशीर्वाद दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला वापस आ गया है। View this post on Instagram A post shared by Balkaur Singh (@sardarbalkaursidhu) इसे भी पढ़ें: एंजियोप्लास्टी की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन अपनी ISPL Team Majhi Mumbai को चीयर करते दिखे | Watch सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अस्पताल के डिलीवरी रूम से भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है। इस वीडियो में, मूसेवाला के माता-पिता अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। जहाँ एक तरफ चरण कौर भावुक दिखाई दे रही हैं। वहीं बलकौर सिंह अस्पताल वालों का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह अपने नन्हे बेटे को दूध भी पिलाते दिख रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by @jindal.heart.ivf

प्रभासाक्षी 17 Mar 2024 4:01 pm

Rahul Gandhi Mumbai news: Bharat Jodo Nyay Yatra का End, पढ़ी सविधान की प्रस्तावना | Priyanka Gandhi

राहुल गांधी की न्याय यात्रा खत्म हो चुकी है. अब 17 मार्च को राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर महारैली का आयोजन करने जा रहे हैं. जिसमें पूरा विपक्ष अपना दम-खम दिखाने की कोशिश करेगा

लाइव हिन्दुस्तान 17 Mar 2024 11:54 am

एंजियोप्लास्टी की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन अपनी ISPL Team Majhi Mumbai को चीयर करते दिखे | Watch

अमिताभ बच्चन, जो शुक्रवार को एंजियोप्लास्टी कराने के बाद चर्चा में थे, को शाम को अपनी टीम माझी मुंबई का आनंद लेते और उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया। महान अभिनेता को आईएसपीएल (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) के टाइगर्स ऑफ कोलकाता के फाइनल मैच में अपनी टीम माझी मुंबई के लिए चीयर करते देखा गया था। यह मैच पुणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में आयोजित किया गया था। बिग बी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। वायरल तस्वीरों और वीडियो में, अमिताभ बच्चन को सफेद हुडी के साथ काले जॉगर्स और स्पोर्ट्स जूते पहने देखा जा सकता है। आईएसपीएल फाइनल मैच के लिए उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी थे। इसे भी पढ़ें: Odisha की 147 विधानसभा सीट पर 4 चरणों में होंगे मतदान, 13 मई से 1 जून के बीच होगी वोटिंग अमिताभ बच्चन की शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, अभिनेता की एंजियोप्लास्टी उनके दिल पर नहीं बल्कि उनके पैर में कुछ थक्के पर की गई थी। इस साल की शुरुआत में, दिग्गज अभिनेता की हालत गंभीर होने की एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद इंडिया टीवी की तथ्य जांच टीम ने इस खबर की प्रामाणिकता की जांच की और इसे भ्रामक पाया। बाद में उनके साथ 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर भी जुड़ गए। अमिताभ बच्चन आईएसपीएल में माझी मुंबई टीम के मालिक हैं, जो पहली टेनिस बॉल क्रिकेट लीग है। उद्घाटन संस्करण में छह टीमों - माझी मुंबई, श्रीनगर के वीर, चेन्नई सिंगम्स, टाइगर्स ऑफ कोलकाता, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला देखा गया। लीग 6 मार्च को शुरू हुई। इसे भी पढ़ें: चुनाव तारीखों के ऐलान पर क्यों भड़के उमर अब्दुल्ला, एक देश एक चुनाव का जिक्र कर क्या कहा इस बीच, काम के मोर्चे पर, बिग बी अगली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ साइंस-फाई एक्शन थ्रिलर फिल्म कल्कि 2898 एडी में दिखाई देंगे। उनकी झोली में एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सेक्शन 84 भी है। दूसरी ओर, अभिषेक को सैयामी खेर और अंगद बेदी के साथ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म घूमर में उनके प्रदर्शन के लिए सराहना मिल रही है। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रभासाक्षी 16 Mar 2024 4:56 pm

Bharat Jodo Nyay Yatra: आज 16 March को Mumbai में समापन,17 को विशाल रैली|Congress

कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज शनिवार 16 मार्च को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में समाप्त हो जाएगी. इसके अगले दिन यानी रविवार 17 मार्च को विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन मुंबई में रैली करने वाला है. इसमें इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शामिल होने वाले हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने तय समय से चार दिन पहले ही समाप्त हो रही है. माना जा रहा है कि इसके पीछे लोकसभा चुनाव की तैयारी हो सकती है. चुनाव के देखते हुए ही रैली का भी आयोजन हो रहा है...पहले यात्रा का शेड्यूल 20 मार्च तक...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Mar 2024 12:35 pm

Loksabha Election 2024 Mamata Banerjee को Congress ने भेजा Mumbai Maharally का न्योता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव में एकला चलो का फैसला कर चुकी है लेकिन कांग्रेस अपनी तरफ से तृणमूल कांग्रेस को नाराजगी का कोई मौका नहीं देना चाहती है। पार्टी अब भी तृणमूल कांग्रेस को 'इंडिया' गठबंधन का घटक दल मानती है। इसलिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर मुंबई रैली के लिए ममता बनर्जी को आमंत्रित किया है। दरअसल जब टीएमसी ने अकेले बंगाल में लड़ेन की घोषणा की थी तब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ये भी माना था कि कांग्रेस के कुछ नेताओं के बयान गठबंधन न होने का एक बड़ा कारण...

लाइव हिन्दुस्तान 13 Mar 2024 12:30 pm

Mumbai 1993 Serial Blast: Abdul Karim Tunda को Ajmer Tada Court ने किया बरी, 31 साल बाद Verdict

मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम टुंडा को बीते रोज गुरुवार को अजमेर की विशेष टाडा अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया…

लाइव हिन्दुस्तान 1 Mar 2024 6:35 pm

Zeeshan Siddique on Congress: Mumbai Youth Congress President पद से हटाया | Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता जीशान सिद्दीकी ने उन्हें मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए....

लाइव हिन्दुस्तान 23 Feb 2024 5:19 pm

मशहूर एक्टर अशोक सराफ को मिला 'महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार', 'हम पांच' में अपनी भूमिका के लिए हुए थे प्रसिद्ध

अनुभवी अभिनेता अशोक सराफ, जिन्होंने 250 से अधिक मराठी फिल्मों में अभिनय किया है और अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, को गुरुवार रात 2023 के लिए महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया, जो राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। लगभग पांच दशकों के अभिनय करियर में सराफ ने कई हिंदी फिल्मों और लोकप्रिय कॉमेडी ड्रामा टेलीविजन श्रृंखला हम पांच में भी अभिनय किया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, जिसमें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक पदक और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है, प्रसिद्ध अभिनेता को यहां 57वें महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में बोलते हुए, शिंदे ने सराफ की प्रशंसा करते हुए कहा, वह 75 वर्ष की उम्र में भी युवा हैं और कुछ नया करने के लिए उत्सुक हैं। वह मराठी मिट्टी का असली हीरा हैं। सीएम ने कहा, ''सराफ को पुरस्कार देना राज्य सरकार के लिए सम्मान और गर्व की बात है।'' इसे भी पढ़ें: Lahore 1947: प्रीति जिंटा के बाद, अली फज़ल की हुई सनी देओल अभिनीत फिल्म में एंट्री शिंदे ने कहा, राज्य स्तरीय मराठी और हिंदी फिल्म पुरस्कारों का तीन साल का बैकलॉग (कोरोनावायरस महामारी के कारण लंबित) पूरा हो गया। हमें इन पुरस्कारों को प्रदान करने के लिए सरकार बनानी पड़ी। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसकी राजधानी मुंबई देश का मनोरंजन केंद्र है। अपने स्वीकृति भाषण में, सराफ ने महाराष्ट्र का शीर्ष पुरस्कार प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की। कहा महाराष्ट्र मेरी 'जन्मभूमि' (जन्म स्थान) और 'कर्मभूमि' (कार्यस्थल) है। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मेरे 50 साल के करियर में मेरी मदद की। महाराष्ट्र के दर्शक बुद्धिमान और आलोचनात्मक हैं। कलाकारों को संतुलन बनाना होगा और यह ध्यान रखना होगा कि दर्शकों को क्या पसंद आएगा। #WATCH | Mumbai: Veteran actor Ashok Saraf says, I am very happy. It is the number one award. https://t.co/F6qERgHVB4 pic.twitter.com/N2nSkRwnfn — ANI (@ANI) February 22, 2024 इसे भी पढ़ें: विद्युत जामवाल की 'क्रैक- जीतेगा तो जियेगा' एक्शन फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर समारोह में संगीत में आजीवन योगदान के लिए 2023 का लता मंगेशकर पुरस्कार प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर को दिया गया। राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार अनुभवी अभिनेता अरुणा ईरानी (2020 के लिए) और मिथुन चक्रवर्ती (2021) को दिया गया। 2020 के लिए मराठी सिनेमा में वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिवंगत अभिनेता-निर्देशक रवींद्र महाजनी को मरणोपरांत प्रदान किया गया। उनके बेटे, अभिनेता गशमीर महाजनी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। 2021 का यही पुरस्कार अभिनेत्री उषा चव्हाण को मिला। फिल्म निर्माता विजय कोंडके ने उनकी ओर से ट्रॉफी प्राप्त की। 2022 के लिए, सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए वी शांताराम पुरस्कार अनुभवी अभिनेता उषा नाइक को दिया गया। अनुभवी अभिनेत्री हेलेन को 2022 के लिए हिंदी सिनेमा में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए राज कपूर पुरस्कार मिला। मशहूर फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा को वर्ष 2022 के लिए सिनेमा में विशेष योगदान के लिए राज कपूर पुरस्कार दिया गया। पार्श्व गायक सोनू निगम को 2023 के लिए सिनेमा में विशेष योगदान के लिए राज कपूर पुरस्कार दिया गया। फिल्म निर्माता जेपी दत्ता को 2022 के लिए फिल्मों में विशेष योगदान के लिए राज कपूर पुरस्कार प्रदान किया गया। 2020 के लिए मराठी सिनेमा में विशेष योगदान के लिए वी शांताराम पुरस्कार फिल्म निर्माता राजेंद्र अहिरे को दिया गया, जबकि पार्श्व गायक रवींद्र सथेर और फिल्म निर्माता नागराज मंजुले को क्रमशः 2021 और 2022 के लिए सम्मान दिया गया। View this post on Instagram A post shared by Rajshri Marathi (@rajshrimarathi)

प्रभासाक्षी 23 Feb 2024 2:57 pm

Kuwait to Mumbai: कुवैत से मुंबई पहुंची संदिग्ध नाव, सवारी करने वाले 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक विदेशी नाव मंगलवार को गेटवे ऑफ इंडिया पर पहुंची थी. जिसकी जांच की गई तो उस पर सवार तीन लोग मिले. जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे तीनों तमिलनाडु के रहने वाले हैं.

आज तक 7 Feb 2024 6:02 pm

कहां से आ रहे हो? : ट्रेन का यह time pass Joke थका देगा हंसा-हंसा कर

ट्रेन में 2 आदमी pappu और golu सफर कर रहे थे Pappu - कहां से आ रहे हो? Golu - Mumbai से Pappu - वहां से तो मैं भी आ रहा हूं, Mumbai में कहां से आ रहे हो?? Golu - Iqbal town Pappu - वहां से तो मैं भी आ रहा हूं, ये बताओ Iqbal town ...

वेब दुनिया 22 Jan 2024 12:38 pm

फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए बनाया गया था Rashmika Mandanna का डीपफेक वीडियो, Delhi Police ने 23 साल के लड़के को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के सिलसिले में आंध्र प्रदेश के एक स्नातक (बी-टेक) युवक को गिरफ्तार किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के गुंटूर में रहने वाले 23 वर्षीय ईमानी नवीन के रूप में हुई, जिसने इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना के अपने फैन पेज पर फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए यह वीडियो बनाया था। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई में 10 नवंबर को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 465 (जालसाजी के लिए सजा), 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं 66सी और 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के तुरंत बाद आईएफएसओ इकाई ने यूआरएल और अन्य विवरण प्राप्त करने के लिये ‘मेटा’ को पत्र लिखा, ताकि वीडियो बनाने वाले और सोशल मीडिया पर उसे डालने वाले आरोपी की पहचान की जा सके। ‘मेटा’ सोशल मीडिया मंच फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स की मूल कंपनी है। इसे भी पढ़ें: Mumbai के राम मंदिर की सफाई करते नजर आए Jackie Shroff, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ) डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि नवीन ने सिर्फ फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अभिनेत्री का डीपफेक वीडियो बनाया और इसे 13 अक्टूबर को फैन पेज पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने वीडियो बनाने के लिए यूट्यूब की मदद से एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) तकनीक का इस्तेमाल किया था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि डीपफेक वीडियो के कारण दो सप्ताह के भीतर इस पेज की फैन फॉलोइंग 90 हजार से बढ़कर 1,08000 हो गई। अधिकारी ने बताया कि जब नवीन को बाद में यह अहसास हुआ कि मामला एक राष्ट्रीय सनसनी बन गया और उसके बनाए डीपफेक वीडियो के खिलाफ प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया है तो वह डर गया और उसने इंस्टाग्राम चैनल से विवादित पोस्ट हटा दिया और इंस्टा चैनल का नाम भी बदल दिया।तिवारी ने बताया कि नवीन ने अपने उपकरणों से प्रासंगिक डिजिटल डेटा को भी हटा दिया था। इसे भी पढ़ें: किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, Annapoorani विवाद पर Nayanthara ने जारी की माफी एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान कथित डीपफेक वीडियो से संबंधित 500 से अधिक सोशल मीडिया खातों को खंगाला गया।अधिकारी ने बताया कि गहन विश्लेषण और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद आखिरकार इंस्टाग्राम पर नवीन के अकाउंट का पता लगा लिया गया। उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मनोज कुमार की निगरानी में निरीक्षक हंसराज स्वामी और उपनिरीक्षक कपिल यदुवंशी की एक टीम को आंध्र प्रदेश के गुंटूर भेजा गया और नवीन को उसके घर से पकड़ लिया गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नवीन ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह रश्मिका मंदाना का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उसने मंदाना और दो अन्य फिल्म अभिनेताओं के फैन पेज बनाये हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि वह तीनों पेजों का प्रबंधन करता था और उन पर साफ-सुथरे वीडियो अपलोड करता था। उन्होंने बताया कि दो अन्य फिल्मी सितारों के फैन पेज के फॉलोअर्स लाखों में थे, लेकिन मंदाना के फैन पेज की संख्या एक लाख से कम थी। उन्होंने बताया कि नवीन के पास से एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये।

प्रभासाक्षी 21 Jan 2024 12:50 pm

Mumbai के राम मंदिर की सफाई करते नजर आए Jackie Shroff, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अयोध्या राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले मुंबई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भाग लिया। अभिनेता ने मुंबई स्थित भगवान राम मंदिर की सफाई की। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, जैकी को राम मंदिर की सीढ़िया और दीवारों को चमकाते देखा जा सकता है। जैकी के अलावा अमृता फडणवीस भी वीडियो में मंदिर की सफाई करती नजर आ रही हैं। जैकी श्रॉफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ जैकी दादा का प्रयास दिख रहा है।' एक अन्य ने लिखा, 'अपना भिडू वास्तव में मदद कर रहा है।' कुछ यूजर्स को वीडियो बिलकुल भी पसंद नहीं आया। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) इसे भी पढ़ें: किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, Annapoorani विवाद पर Nayanthara ने जारी की माफी एक ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'राम मंदिर को हर कोई अपने एजेंडे के लिए इस्तेमाल कर रहा है। राजनेता इसका उपयोग राजनीति के लिए कर रहे हैं, सेलिब्रिटी इसका उपयोग प्रसिद्धि के लिए कर रहे हैं, प्रभावशाली लोग इसका उपयोग पहुंच के लिए कर रहे हैं, एचआर इसका उपयोग यह दिखाने के लिए कर रहे हैं कि हम कार्यालय में हिंदू धर्म का जश्न मना रहे हैं। एक हिंदू के रूप में मेरा मानना है कि भगवान राम हमारे जन्म के बाद से हमेशा हमारे साथ हैं। हम रामायण देखते, सुनते हुए बड़े हुए, हमने रामरक्षा सीखी और हर दिन रामरक्षा के साथ भगवान राम की प्रार्थना की। मुझे सचमुच समझ नहीं आता कि क्या हमें सचमुच अपने ही धर्म, अपने ही भगवान के इस नाटक की ज़रूरत है?' एक अन्य ने लिखा, 'अंधभक्त जोश से भरपूर है।' इसे भी पढ़ें: What a WOW.... Sonam Kapoor ने घटाया 20 किलो वजन, शेयर की पोस्ट वर्कआउट वीडियो जानकारी के लिए बता दें, जैकी श्रॉफ और उनके बेटे टाइगर श्रॉफ को श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में होगा। इस समारोह में पीएम मोदी समेत कई नामी लोग शामिल होंगे।

प्रभासाक्षी 19 Jan 2024 4:47 pm

दिग्गज शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे का कार्डियक अरेस्ट के हुआ कारण निधन, 91 साल में ली आखिरी सांस

दिग्गज शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे का 91 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। आईएएनएस ने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे का शनिवार को पुणे के एक निजी अस्पताल में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। प्रभा 91 वर्ष की थीं और उन्होंने सांस लेने में कुछ समस्याओं की शिकायत की थी, लेकिन आज सुबह एक निजी अस्पताल ले जाते समय कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। इसे भी पढ़ें: HanuMan Box Office Report | तेजा सज्जा अभिनीत फिल्म हनुमान ने मैरी क्रिसमस को पछाड़ा, जानें पहले दिन कितनी कमाई की कैरियर, प्रतिष्ठित पुरस्कार और उपलब्धियाँ उन्हें भारत सरकार द्वारा तीनों प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिसमें 1990 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2022 में पद्म भूषण शामिल हैं। इनके अलावा, अनुभवी गायिका को संगीत साधना सहित कई अन्य राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं। रत्न पुरस्कार, हाफ़िज़ अली खान पुरस्कार और ग्लोबल एक्शन क्लब इंटरनेशनल द्वारा अभिनंदन सहित कई अन्य पुरस्कार उनके नाम थे। प्रभा किराना घराना संगीत विद्यालय की प्रतिपादक थीं, ख्याल, ठुमरी, ग़ज़ल, दादरी, भजन और नाट्यसंगीत की प्रस्तुति में उत्कृष्ट थीं। प्रभा ने संगीत रचना पर स्वरांगिनी और स्वरंजनी जैसी किताबें भी लिखी थीं। इतना ही नहीं, उन्हें अपूर्व कल्याण, मधुर कौंस, दरबारी कौंस, पटदीप-मल्हार, शिव काली, तिलंग-भैरव और रवि भैरव जैसे नए रागों का आविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है। इसे भी पढ़ें: Mumbai : अभिनेत्री की अश्लील तस्वीरें भेजने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज उन्होंने नीदरलैंड के एक शीर्ष कलाकार द्वारा जैज़ के लिए अनुकूलित एक पूर्ण-लंबाई नृत्य गायन नृत्य प्रभा के लिए संगीत तैयार किया, और संगीत नाटक या संगीतिका के लिए भी संगीत तैयार किया। उन्होंने अंतः स्वर नामक कविता की एक पुस्तक भी लिखी है, जो हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में प्रकाशित हुई थी। वह ऑल इंडिया रेडियो में पूर्व सहायक निर्माता रह चुकी हैं। गायन के अलावा, उन्होंने कथक नृत्य शैली में भी औपचारिक प्रशिक्षण लिया है।

प्रभासाक्षी 13 Jan 2024 2:56 pm

Abhishek Bachchan की कबड्डी टीम का समर्थन करने पहुंचीं Aishwarya Rai Bachchan, अमिताभ और आराध्या भी रहे मौजूद

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कुछ महीनों से चर्चा का मुद्दा बने हुए हैं। दरअसल, लंबे समय से रह-रहकर सोशल मीडिया पर जोड़े के अलग होने की खबरें वायरल हो रही थी, जिनपर अब विराम लग गया है। बीते दिन अभिषेक के साथ प्रो कबड्डी लीग के एक मैच में शामिल होकर ऐश्वर्या ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में मनमुटाव की सभी खबरों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। ऐश्वर्या के साथ आराध्या और अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। तीनों को अभिषेक की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का समर्थन करते देखा गया। इसे भी पढ़ें: Animal की सक्सेस पार्टी में Alia Bhatt की ग्लैमरस एंट्री, दिलकश अदाओं ने लूटी महफिल, Ranbir Kapoor के स्टाइलिश लुक ने भी किया इम्प्रेस स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, उनकी बेटी आराध्या और अमिताभ बच्चन अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। बता दें, बीते दिन प्रो कबड्डी लीग के एक मुकाबले में यू मुंबा और अभिषेक की जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच भिड़त हुई। इस मुकाबले में अभिषेक की टीम ने जीत हासिल की। मैच के दौरान ऐश्वर्या, अभिषेक ने अपनी टीम की एक-एक बढ़त का जश्न मनाया। इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों बार-बार उड़ती है Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai के तलाक की खबरें? क्या जया बच्चन हैं दोनों के बीच फसाद की जड़! स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '@SrBachchan, @juniorbachchan और #AishwaryaRaiBachchan सभी #जयपुरपिंकपैंथर्स को मुंबई लेग का पहला गेम जीतते हुए देखने के लिए उपस्थित थे!' 2022 में भी, ऐश्वर्या को अपनी बेटी आराध्या के साथ अभिषेक बच्चन की टीम का समर्थन करते देखा गया था। जानकारी के लिए बता दें, अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने 2022 का प्रो कबड्डी लीग का टाइटल अपने नाम किया था। . @SrBachchan , @juniorbachchan & #AishwaryaRaiBachchan were all in attendance to watch the #JaipurPinkPanthers win their 1st game of the Mumbai leg! Tune-in to #PUNvCHE in #PKLOnStarSports Tomorrow, 7:30 PM onwards | Star Sports Network #HarSaansMeinKabaddi pic.twitter.com/lUE0ksnU8r — Star Sports (@StarSportsIndia) January 6, 2024

प्रभासाक्षी 7 Jan 2024 3:25 pm

आराध्या-ऐश्वर्या ने अमिताभ संग देखा कबड्डी मैच Video

एक बार फिर बच्चन फैमिली को साथ में कबड्डी मैच एंजॉय करते देखा गया. शनिवार को Jaipur Pink Panthers और Mumbai leg के बीच कबड्डी मैच खेला गया.

आज तक 7 Jan 2024 3:01 pm

एक ही रणजी मैच खेलने पहुंची बिहार की 2 टीमें, मुंबई के ख‍िलाफ मुकाबले से पहले बवाल

Bihar vs Mumbai Ranji Match 2024 Update: बिहार और मुंबई के बीच पटना के मोइनुल स्टेडियम में रणजी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले फील्ड‍िंग करने का फैसला किया, पर मैच खेलने से पहले बवाल भी हुआ. दरअसल, एक मैच खेलने के लिए बिहार की दो टीमें पहुंच गईं.

आज तक 6 Jan 2024 11:01 am

Orry ने Shruti Haasan के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए, कहा- अपने BF से गुपचुप तरीके से कर चुकी हैं शादी

ओरी ने श्रुति हासन के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए, दावा किया कि उन्होंने अपने बीएफ से गुपचुप तरीके से शादी की है और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। पिछले कुछ वर्षों में ओरी, उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि, एक इंटरनेट सनसनी बन गए हैं। वह सभी सेलिब्रिटी पार्टियों में नज़र आते हैं और लगभग हर स्टार किड के दोस्त हैं। वह भले ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा न हों, लेकिन लगता है कि वह स्टार्स के हर राज जानते हैं। क्रिसमस पर ओरी ने रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग (एएमए) सत्र की मेजबानी की और अपने निजी जीवन और मशहूर हस्तियों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। जहां उन्होंने जान्हवी कपूर और जैकलीन फर्नांडीज की प्रशंसा की, वहीं उन्होंने श्रुति हासन को 'असभ्य' कहने में संकोच नहीं किया, जब एक उपयोगकर्ता ने उनसे एक सेलिब्रिटी के बारे में पूछा, जिसने एक तस्वीर के दौरान उन्हें अनावश्यक रवैया दिखाया था। ओरी ने श्रुति हासन के बारे में चौंकाने वाली टिप्पणी की एएमए सत्र के दौरान, ऑरी ने श्रुति के साथ एक अप्रिय घटना को याद किया और उसके शादीशुदा होने के बारे में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। एक प्रशंसक ने ओरी से पूछा, हाय ओरी क्या कोई सेलिब्रिटी है जिसने आपको फोटो के लिए पोज़ देते समय अनावश्यक रवैया दिखाया है?? यदि आप नाम नहीं ले सकते तो बस संकेत दें... इस पर ओरी ने जवाब दिया, श्रुति हसन। पोज़ देने के लिए नहीं, क्योंकि मैंने उससे कभी नहीं पूछा, बल्कि एक कार्यक्रम में वह मेरे प्रति बहुत अभद्र थी, जिसमें मैं वास्तव में उसे शामिल कर चुका था और मैं उसे जानता भी नहीं! इसे भी पढ़ें: Mumbai : कमाल आर. खान को 2016 के एक मामले में हिरासत में लिया गया, थाने लाने के बाद छोड़ा उन्होंने यह भी कहा, बहुत बुरा लगा, लेकिन शायद कुछ गलतफहमी थी क्योंकि उनके पति के साथ मेरी अच्छी दोस्ती है और मैं उन्हें पसंद करती हूं। समय रहते इसे सुलझा लिया जाएगा। हालांकि, मैंने अफवाहों से सुना है कि उन्होंने मुझे 'पुणे' कहा है। सत्र ने मुख्य रूप से तब ध्यान आकर्षित किया जब ओरी ने श्रुति हासन के प्रेमी, शांतनु हजारिका को उसका पति कहा। जल्द ही, ओरी की टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर लक अभिनेत्री की गुप्त शादी के बारे में अफवाहें फैला दीं। एक ने कहा, वह शादीशुदा है? एक अन्य ने लिखा, मुझे वह बहुत अच्छी लगती है... इसलिए इसे पढ़कर थोड़ा निराशा हुई। एक यूजर ने कमेंट किया, श्रुति हसन ने अभी तक शादी नहीं की है! क्या आप हमें बता रहे हैं कि उन्होंने शादी की है? पति...पति...वाह!?? खैर, श्रुति ने अभी तक ओरी के दावों का जवाब नहीं दिया है। इसे भी पढ़ें: पठान और जवान की तरह बवाल नहीं मचा पायी शाहरुख खान की अच्छी फिल्म Dunki, जानें 5वें दिन कैसा है कमाई का हाल इस बीच, वर्कवेज़ में, श्रुति हासन अपनी नवीनतम रिलीज़, सालार की सफलता का आनंद ले रही हैं, जो 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद, उनके पास द आई और डेकोइट हैं।

प्रभासाक्षी 26 Dec 2023 5:45 pm

Bigg Boss 17 में Munawar Faruqui ने गुस्से में कांच का ग्लास तोड़कर खुद को पहुंचाया नुकसान, घर में महौल हुआ खराब | Video

बिग बॉस 17 सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है क्योंकि घर के अंदर हर दिन माहौल बदल रहा है। मेकर्स हमेशा ही प्रतियोगियों के अतीत और वर्तमान के रिश्तों में कुछ न कुछ ट्विस्ट लाते रहते हैं। एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नवीनतम वाइल्डकार्ड प्रतियोगी आयशा खान की वजह से मन्नारा और मुनव्वर के बीच झगड़ा हो रहा है। क्लिप में, जब मन्नारा गुरुशिक्षा के बारे में पूछती है, तो आयशा खान उसे इस मामले में शामिल न होने के लिए कहती है। इस चर्चा के चलते मुनव्वर को गुस्सा आ जाता है, जिसके चलते वह फूलदान तोड़ देता है। इससे नेटिज़न्स को आयशा द्वारा मुनव्वर के बारे में किए गए दावों पर संदेह हो गया। इसे भी पढ़ें: पठान और जवान की तरह बवाल नहीं मचा पायी शाहरुख खान की अच्छी फिल्म Dunki, जानें 5वें दिन कैसा है कमाई का हाल एक यूजर ने लिखा, बिल्कुल! मेरा मतलब है कि आयशा ही थी जिसने उस लड़की का नाम लाया था, इसलिए यह स्पष्ट है कि हर कोई इसका इस्तेमाल करेगा। आज मन्नारा आयशा के साथ बात नहीं कर रही थी, वह मुन्ना का जिक्र कर रही थी लेकिन आयशा बीच में कूद पड़ी और कहने लगी डॉन' इसमें मुझे शामिल मत करो। बता दें, सलमान खान के रियलिटी शो में आयशा खान की एंट्री के बाद उन्होंने कॉमेडियन पर कई आरोप लगाए और उन पर डबल-डेटिंग का आरोप लगाया। इसे भी पढ़ें: Mumbai : कमाल आर. खान को 2016 के एक मामले में हिरासत में लिया गया, थाने लाने के बाद छोड़ा आयशा एकता कपूर के लोकप्रिय डेली सोप कसौटी जिंदगी की में जूनियर आर्टिस्ट थीं। उन्होंने बालवीर सीरीज में प्रतिपक्षी की भूमिका भी निभाई। टीवी सीरियलों के अलावा, बिग बॉस 17 के वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी एक तेलुगु फिल्म, मुखचित्रम में भी दिखाई दिए। वह अफसाना खान के संगीत वीडियो और गिटार, गिल ने, उदीकन और रीबॉर्न हीर सहित अन्य पंजाबी संगीत वीडियो में दिखाई दीं। Other than Munawar, the first person to bring in his ex or current girlfriends name was Ayesha herself! Also #MannaraChopra being blamed is so funny when Ayesha literally came to reveal the truth It’s not even funny! #BiggBoss17 • #BB18 pic.twitter.com/rO4nvvAsbK — adya (@d_addy_a) December 25, 2023

प्रभासाक्षी 26 Dec 2023 12:57 pm

Salaar ने बचा लिया Prabhas का डूबता करियर! 5 साल बाद दी ऐसी फिल्म जिसे लोगों ने किया पसंद, चार दिन में 250 करोड़ कमाए

प्रभास की नवीनतम पेशकश सालार: सीज फायर- पार्ट 1 क्रिसमस के अवसर पर अपने भी कैश रजिस्टर को चालू रखती है। फिल्म ने हाल ही में प्रतिष्ठित 200 करोड़ रुपये क्लब में प्रवेश किया। Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सालार ने चौथे दिन 42.50 करोड़ रुपये कमाए और इसका कुल कलेक्शन 251 करोड़ रुपये हो गया है। सालार दिवस 4 तेलुगू थिएटरों में अधिभोग सुबह के शो: 46.34% दोपहर के शो: 71.97% शाम के शो: 69.43% रात्रि शो: 65.91% सालार: सीज फायर- पार्ट 1 में सोमवार होने के बावजूद क्रिसमस पर कुल मिलाकर 63.41% तेलुगु ऑक्यूपेंसी थी। इतना ही नहीं, सालार के तेलुगु संस्करण को अपने शुरुआती दिन में कुल 88.93% ऑक्यूपेंसी मिली, जिसमें एक बड़ा योगदान रात के शो का था। इसे भी पढ़ें: Arbaaz-Shura Khan की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल, खुद के गाने पर झूमते दिखें Salman Khan फिल्म के पेज सालार के आधिकारिक हैंडल ने वैश्विक कमाई साझा की। तस्वीर में प्रभास थे और उन्होंने कैप्शन में लिखा, रिकॉर्ड तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर। 402 करोड़ रुपये GBOC (दुनिया भर में 3 दिन)। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, मीनाक्षी चौधरी और जगपति बाबू भी शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: Mumbai : कमाल आर. खान को 2016 के एक मामले में हिरासत में लिया गया, थाने लाने के बाद छोड़ा सालार: सीज फायर- पार्ट 1 एक गिरोह के नेता की कहानी बताता है जो अन्य आपराधिक गिरोहों से मुकाबला करने का एक मरते हुए दोस्त से वादा करता है। सालार को दुनिया भर में 22 दिसंबर को तमिल, मलयालम, हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज़ किया गया था। फिल्म के सीक्वल का नाम सालार: पार्ट 2-शौर्यंगा पर्व है।

प्रभासाक्षी 26 Dec 2023 11:40 am

एयरपोर्ट पर ही Mumbai Police ने बॉलीवुड क्रिटिक KRK को पहनादी हथकड़ियाँ, पोस्ट शेयर कर बताई अचानक ऐसा होने की वजह

एयरपोर्ट पर ही Mumbai Police ने बॉलीवुड क्रिटिक KRK को पहनादी हथकड़ियाँ, पोस्ट शेयर कर बताई अचानक ऐसा होने की वजह

समाचार नामा 26 Dec 2023 7:43 am

Mumbai : कमाल आर. खान को 2016 के एक मामले में हिरासत में लिया गया, थाने लाने के बाद छोड़ा

अभिनेता कमाल आर. खान को कुछ अभिनेत्रियों और मॉडल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के एक पुराने मामले में सोमवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि खान को वर्सोवा पुलिस थाने लाया गया और रिहा करने से पहले उन्हें एक नोटिस दिया गया। अधिकारी ने बताया कि वर्सोवा पुलिस ने 2016 में कुछ अभिनेत्रियों और मॉडल के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ट्विटर (अब ‘एक्स’) पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में अभिनेता खान के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया था, इसके आधार पर ही उन्हें हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘खान को पुलिस थाने लाया गया। नोटिस दिए जाने के बाद उन्हें जाने दिया गया।

प्रभासाक्षी 26 Dec 2023 7:42 am

'साउथ मुंबई मत जाना..' 26/11 हमले के पहले 'महेश भट्ट' के बेटे को आतंकी दाऊद गिलानी ने किया था अलर्ट, क्या था कनेक्शन ?

मुंबई: दे श की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26/11 के घातक आतंकवादी हमले को 15 साल बीत चुके हैं। 26 नवंबर 2008 को दस पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने शहर के दक्षिणी भाग में विभिन्न स्थानों पर हमला किया, जिनमें नरीमन हाउस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, लियोपोल्ड कैफे और ताज पैलेस और ट्राइडेंट जैसे भव्य होटल शामिल थे। आतंकियों ने सार्वजनिक रूप से गोलियां चलाईं और कई लोगों को मार डाला, एक टैक्सी के अंदर बम रखा और उसे मुंबई के उपनगरों में ले गए। अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया और उसके नौ साथियों को 60 घंटे के ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया। गौरतलब है कि 26/11 के आतंकवादी डेविड हेडली ने पूछताछ के दौरान विवादास्पद फिल्म निर्माता महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट का नाम लिया था। आतंकवादी डेविड हेडली के साथ राहुल भट्ट की 'दोस्ती' से संबंधित एक कम चर्चित तथ्य यह है कि 2008 में, उन्होंने राहुल भट्ट को 26/11 को दक्षिण मुंबई न जाने की चेतावनी दी थी। दोनों की पहली मुलाकात 2007 में मुंबई के एक जिम में हुई थी। 2011 में, डेविड कोलमैन हेडली ने शिकागो की एक अदालत को बताया कि उसने भट्ट को 26 नवंबर, मुंबई आतंकवादी हमलों के दिन, दक्षिण मुंबई न जाने के लिए कहा था। हमलों के बाद भी हेडली और राहुल भट्ट ईमेल के जरिए संपर्क में थे। हेडली ने कथित तौर पर अदालत से कहा कि वह कभी इतना खुश नहीं हुआ, हालांकि कहा गया कि उसने राहुल भट्ट को माफ करना लिखा था। आतंकवादी डेविड हेडली ने अदालत को बताया था कि वह राहुल भट्ट को पसंद करने लगा है और उसने उसके साथ एक फिल्म बनाने की योजना बनाई है। हेडली ने शिकागो कोर्ट को बताया था कि उसका इरादा भट्ट को पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी (ISI) के एजेंट के रूप में भर्ती करना और उसे पाकिस्तान के आदिवासी इलाकों में ले जाना था, लेकिन उसका अपहरण या हत्या करना नहीं था, जैसा कि बचाव पक्ष के वकील चार्ल्स डी स्विफ्ट ने आरोप लगाया था। तेरह साल पहले एक साक्षात्कार में, राहुल भट्ट ने कहा था कि वह और उनके जिम ट्रेनर दोस्त विलास, हेडली को एजेंट हेडली कहकर बुलाते थे और कहते थे कि वह बहुत बुद्धिमान था और एक गुप्त एजेंट की तरह शब्दजाल का इस्तेमाल करता था। भट्ट ने खुलासा किया कि हेडली ने उसे बताया था कि वह आयरिश मूल का है। राहुल भट्ट ने अपने इंटरव्यू में ये भी आरोप लगाया था कि, पिता महेश भट्ट उनका नाम 'मोहम्मद' रखना चाहते थे, लेकिन उनकी एंग्लो इंडियन माँ इसके लिए नहीं मानी। राहुल का कहना था कि, यदि उनका नाम मोहम्मद होता, तो हो सकता था कि 26/11 हमले के बाद उन्हें भी जेल में डाल दिया जाता। One of accused of 26/11 was James Coleman Hadley who did Reiki of Mumbai. He was arrested by FBI in USA In Mumbai He was friend of Rahul Bhatt, son of Mahesh Bhatt Same Mahesh Bhatt who inaugurated book on 26/11 RSS ki sajish with Congress leader pic.twitter.com/wyXRplpSf5 — STAR Boy TARUN (@Starboy2079) November 26, 2023 हेडली ने अपने 'दोस्त' (भट्ट) को यह भी बताया था कि 2008 में पाकिस्तान के इस्लामाबाद में मैरियट होटल में हुए हमले जैसे हमले भारत में भी हो सकते हैं, जिसमें लगभग 53 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए थे। हालाँकि, भट्ट ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। राहुल भट्ट ने कहा था कि, 'एक बार हम इस्लामाबाद के एक होटल में आतंकवादी हमलों और बम विस्फोट के बारे में बात कर रहे थे। हेडली ने मुझसे कहा कि आस-पास की स्थिति को देखते हुए, आप अपने देश में भी ऐसी ही चीजें होते हुए देख सकते हैं। लेकिन मुझे उनसे कभी कोई नकारात्मक भावना नहीं मिली।'' बता दें कि, 2013 के अमेरिकी न्याय विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आतंकी डेविड हेडली को मुंबई और डेनमार्क में आतंकवादी हमलों में उसकी भूमिका के लिए 35 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। हेडली को 2006 में भारत में लक्षित स्थलों की टोह लेने से पहले अपना नाम बदलने के लिए इस्लामिक आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के अपने आकाओं से 2005 में निर्देश मिले थे। हेडली, जो पाकिस्तान मूल का अमेरिकी नागरिक था, ने फिलाडेल्फिया में अपना नाम बदल लिया था और लश्कर की ओर से अपनी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत में खुद को एक अमेरिकी के रूप में चित्रित किया था, जो न तो मुस्लिम था और न ही पाकिस्तानी। दाऊद गिलानी उर्फ डेविड हेडली ने पांच बार मुंबई का दौरा किया: सितंबर 2006, फरवरी और सितंबर 2007, और अप्रैल और जुलाई 2008 में। वह अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान संभावित लक्ष्यों के वीडियो और तस्वीरें लेता था और उन्हें लश्कर के आतंकवादियों को देता था। इसके अलावा, हेडली और पाकिस्तान में उसके सहयोगियों ने समुद्र के रास्ते आने वाले हमलावरों की एक टीम के लिए मुंबई में संभावित लैंडिंग स्थलों पर चर्चा की। गौरतलब है कि पाकिस्तानी मूल के कनाडाई आतंकवादी तहव्वुर राणा ने जाली दस्तावेज बनाकर और जमा करके भारत सरकार के खिलाफ धोखाधड़ी की थी। तहव्वुर राणा को मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता पाकिस्तानी आतंकवादी समूह, लश्कर-ए-तैयबा के लिए समर्थन प्रदान करने और पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापने वाले डेनिश अखबार के खिलाफ संभावित आतंकवादी हमले का समर्थन करने के आरोप में शिकागो में 2005 में दोषी ठहराया गया था। 26/11 हमले को हिन्दू आतंकवाद बता रहे थे महेश भट्ट :- यह भी गौर करने वाली बात है कि, जहाँ एक ओर पाकिस्तानी मूल के आतंकी दाऊद गिलानी उर्फ डेविड हेडली ने महेश भट्ट के बेटे राहुल को हमलों की चेतावनी देते हुए साउथ मुंबई न जाने को कहा था, वहीं इस आतंकी हमले के बाद महेश भट्ट, कांग्रेस के दिग्गज नेता के साथ अजीज बर्नी की किताब का विमोचन करने पहुँच गए थे। उस किताब का शीर्षक था '26/11 RSS का षड्यंत्र', इससे पहले देश में हिन्दू आतंकवाद शब्द उछाला जा चुका था, और जो 10 पाकिस्तानी आतंकी भारत आए थे, उनकी जेबों में भी हिन्दू नाम वाले ID कार्ड थे, कइयों के हाथों में कलावा भी था। हालाँकि, सोचने वाली बात ये है कि, जब आतंकी हमले की जांच पूरी नहीं हुई, एकमात्र जिन्दा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब का बयान सामने नहीं आया, उससे पहले अजीज बर्नी को ये कैसे पता चल गया कि ये हमला पाकिस्तानी आतंकियों ने नहीं बल्कि, RSS ने किया है। ये किताब इतनी जल्दबाज़ी में लॉन्च की गई थी, जैसे हमले से पहले ही लिख दी गई हो। कसाब के जिंदा पकड़े जाने के बाद भी 26/11 मुंबई हमला RSS की साजिश नामक किताब का विमोचन करते दिग्विजय सिंह और महेश भट्ट। उसी महेश भट्ट का बेटा राहुल भट्ट आतंकी हेडली का दोस्त निकला। 26/11 में महेश भट्ट और कांग्रेस के रोल की फिर से जांच होनी चाहिए। pic.twitter.com/K1NrLFPSke pic.twitter.com/e6xBqmdnab — pramila (@pramila2710) January 23, 2023 दरअसल, पाकिस्तान से आए सभी 10 आतंकियों को अधिक से अधिक लोगों को मारते हुए खुद मर जाने का आदेश था, ताकि पुलिस को केवल उनके शव मिलें और फिर ID कार्ड और हाथ में बंधे कलावे के आधार पर उनकी पहचान भारतीय लोगों के रूप में हो। इससे अपने लोगों का खून बहाने का इल्जाम हिन्दुस्तानियों पर ही आता और हिंदुस्तानी समाज कई धड़ों में बंट जाता, जिससे पाकिस्तान को क्लीन चिट मिल जाती और इसका दोष RSS के सिर मढ़कर सियासी दल अपनी रोटियां सेंकते। हालाँकि, मुंबई पुलिस के कांस्टेबल तुकाराम ओम्ब्ले ने 20 से अधिक गोलियां खाकर भी अजमल कसाब की कालर नहीं छोड़ी और पूछताछ में आतंकी कसाब ने सबकुछ उगल दिया। कसाब से पूछताछ का वीडियो आज भी यूट्यूब पर उपलब्ध है। सच्चाई सामने आने के बाद अजीज बर्नी ने तो अपनी झूठी किताब के लिए माफ़ी मांग ली, लेकिन महेश भट्ट, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस ने कभी खेद प्रकट नहीं किया। जो आज 'हमास' के साथ हैं, तब पाकिस्तान के साथ थे ! जानते हो 26/11 मुंबई हमले को 'हिन्दू आतंकवाद' बताने वाले कौन थे ? बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा ने खरीद लिया सुशांत सिंह राजपूत का घर! खुद एक्ट्रेस ने कही ये बात बॉबी देओल के बेटे को देख चौंके लोग, इंटरनेट पर वायरल हुआ VIDEO

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 27 Nov 2023 11:05 am

26/11 Mumbai Attack: भारतीय इतिहास का काला दिन... मुंबई हमले को आज 15 साल पूरे

26/11 Mumbai Attack: मुंबई हमले को आज 15 साल पूरे हो गए हैं। यह जघन्य हमला आज भी भारत की आजादी के बाद के इतिहास में सबसे भयानक में से एक माना जाता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

हरि भूमि 26 Nov 2023 9:00 am

Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मेल भेजने वाले ने बिटकॉइन में मांगे 10 लाख डॉलर

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल भेजने वाले ने मुंबई एयरपोर्ट पर बम विस्फोट को रोकने के लिए 48 घंटे के अंदर बिटकॉइन में दस लाख डॉलर का भुगतान करने की मांग की है।

हरि भूमि 24 Nov 2023 8:02 am

बेहद खास तरीके से किया जाएगा विक्की कौशल की फिल्म Sam Bahadur का ट्रेलर लॉन्च, दिल्ली में होगा मेगा इवेंट

विक्की कौशल की आगामी फिल्म 'सैम बहादुर' 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। सैम मानेकशॉ के रूप में विक्की की मुख्य भूमिका के अलावा, फिल्म का एक और मुख्य आकर्षण 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की 'एनिमल' के साथ टकराव है। सैम बहादुर के टीज़र के रिलीज के बाद जबरदस्त सराहना मिली, वही एनिमल के ट्रेलर को लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। इसे भी पढ़ें: Mumbai में Rajinikanth के साथ स्पॉट हुए Amitabh Bachchan, टीजे ज्ञानवेल की आगामी फिल्म की शूटिंग की दिल्ली में 'सैम बहादुर' का ट्रेलर इवेंट 2019 में सैम मानेकशॉ के रूप में विक्की कौशल का पहला लुक जारी होने के बाद से, प्रशंसक अभिनेता को अपनी भूमिका के साथ स्क्रीन पर जादू लाते देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में, अभिनेता ने निर्देशक मेघना गुलज़ार और निर्माता रोनी स्क्रूवाला के साथ टीज़र का अनावरण किया, जिसे दर्शकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स दिल्ली में एक बड़े ट्रेलर लॉन्च इवेंट की योजना बना रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Viral Video । Rekha ने छुए Shatrughan Sinha के पैर, सोशल मीडिया यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल 1 नवंबर को फिल्म की रिलीज से पहले निर्माताओं ने 7 नवंबर को दिल्ली में ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला किया है। विकास से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, विक्की, सान्या, फातिमा, मेघना, रोनी और उनकी टीम के सभी लोग बेहद उत्साहित हैं। सैम बहादुर का ट्रेलर दर्शकों के सामने पेश करें। लॉन्च इवेंट 7 नवंबर को दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में हो रहा है और ट्रेलर का अनावरण एक बहुत ही खास मेहमान द्वारा किया जाएगा।'' अज्ञात लोगों के लिए, फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर की 'एनिमल' से होगा। 'सैम बहादुर' का टीज़र आउट 'सैम बहादुर' का टीज़र 13 अक्टूबर को रिलीज़ हुआ था। इसमें विक्की कौशल को भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख सैम मानेकशॉ के रूप में दिखाया गया था। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। टीज़र में, विक्की कौशल पूरी तरह से मानेकशॉ की भूमिका निभाते हैं, उनके तौर-तरीकों और उनकी बहादुरी को आत्मसात करते हैं। ऐसा लगता है कि वह किरदार को परफेक्ट बना रहे हैं। दर्शकों को इस बात की झलक मिलती है कि उन्हें अपनी आर्मी लाइफ से कितना लगाव था और वह भारतीय सेना के लिए कुछ भी कर सकते थे। सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आईं, जबकि फातिमा सना शेख को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में देखा जा सकता है।

प्रभासाक्षी 31 Oct 2023 12:53 pm

Tejas box office collection | कंगना रनौत की फिल्म ने भारत में कमाए 1.25 करोड़ रुपये, यहां देखें फिल्म की कुल कमाई

कंगना रनौत की एरियल एक्शन फिल्म तेजस अभी भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। फिल्म भारत में तीसरे दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। तेजस को पहले दिन ही दर्शकों से काफी ठंडी प्रतिक्रिया मिली। बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत के बाद, निर्माताओं को उम्मीद थी कि कंगना रनौत की तेजस सप्ताहांत में गति पकड़ेगी लेकिन उन्हें निराशा हुई कि फिल्म की कमाई बहुत धीमी रही है। इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Updates । Soniya Bansal हुई बेघर, Samarth Jurel की वाइल्ड कार्ड एंट्री से Isha Malviya को लगा तगड़ा झटका तेजस ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की? Sacnilk.com के मुताबिक, तेजस ने रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) केवल 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही अब तेजस की कुल कमाई 3.80 करोड़ रुपये हो गई है। ऐसा लग रहा है कि कंगना रनौत की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना मुश्किल होगा। कंगना रनौत की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि तेजस बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी, लेकिन इस फिल्म को भी दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है और यह पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. तेजस की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को महज 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की। अब रिलीज के तीसरे दिन फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। इसे भी पढ़ें: Mumbai में Rajinikanth के साथ स्पॉट हुए Amitabh Bachchan, टीजे ज्ञानवेल की आगामी फिल्म की शूटिंग की कंगना रनौत की फिल्म तेजस को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं लेकिन इसकी कमाई 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। वैसे भी थलपति विजय की लियो के सामने कंगना की फिल्म का टिक पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। कंगना अगली बार स्वर्गीय इंदिरा गांधी की बायोपिक 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी।

प्रभासाक्षी 30 Oct 2023 12:28 pm

Mumbai में Rajinikanth के साथ स्पॉट हुए Amitabh Bachchan, टीजे ज्ञानवेल की आगामी फिल्म की शूटिंग की

मुंबई। अभिनेता रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने रविवार को टीजे ज्ञानवेल की आगामी फिल्म की मुंबई में शूटिंग पूरी कर ली। फिल्म के नाम की अब तक घोषणा नहीं की गई है। फिल्म निर्माण कंपनी लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही यह एक मनोरंजक फिल्म है। बच्चन और रजनीकांत ने आखिरी बार 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम’ में एक साथ काम किया था। इसे भी पढ़ें: Viral Video । Rekha ने छुए Shatrughan Sinha के पैर, सोशल मीडिया यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल दोनों ने 25 अक्टूबर को आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। लाइका प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, जब सुपरस्टार और शहंशाह, थलाइवर 170 के सेट पर मिले। 33 साल बाद दोनों दिग्गजों का फिल्म के सेट पर पुनर्मिलन हुआ। आगामी फिल्म की घोषणा इस साल मार्च में की गई थी। इसमें फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वारियर और दुशारा विजयन भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता ए. सुभाषकरण हैं और इसमें अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है। View this post on Instagram A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

प्रभासाक्षी 29 Oct 2023 4:44 pm

Air Pollution: दिल्ली-मुंबई में प्रदूषण से सासों पर संकट, AQI पहुंचा 300 पार, हवा में और घुलेगा जहर

Delhi-Mumbai Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई की हवा भी प्रदूषण की मार से अछूती नहीं है। दोनों महानगरों में रहने वाले लोगों की सासों पर गहरा संकट मंडरा रहा है। यह संकट अभी और भी ज्यादा गहरा सकता है। पढ़िये विस्तृत रिपोर्ट...

हरि भूमि 24 Oct 2023 11:05 am

The Buckingham Murders से होगी Jio MAMI Mumbai Film Festival की शुरुआत

मुंबई। जियो मामी मुंबई फिल्म उत्सव की शुरुआत करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के प्रदर्शन के साथ होगी। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म पुलिसकर्मी एवं एकल मां जसमीत भामरा (करीना) की कहानी है जो एक हमले में अपने बच्चे को खो देती हैं। उन्हें उत्तरी लंदन में एक स्थान पर स्थानांतरित कर एक लापता बच्चे का मामला सौंपा जाता है। करीना ने कहा कि यह सम्मान की बात है कि उनकी फिल्म से उत्सव की शुरुआत होगी। इसे भी पढ़ें: Tejas Promotion । Ahmedabad में गरबा नाइट का आनंद लेने के बाद Statue of Unity देखने पहुंची Kangana Ranaut करीना इस फिल्म के साथ निर्माण जगत में अपनी नई पारी का आगाज कर रही हैं। उनके अलावा एकता कपूर और शोभा कपूर इस फिल्म की सह-निर्माता हैं। एकता कपूर ने कहा कि ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को पिछले हफ्ते 67वें ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) लंदन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित करने के बाद अब जियो मामी फिल्म उत्सव की शुरुआत इससे होना काफी खुशी की बात है। एकता ने कहा, ‘‘ ये मंच दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ सिनेमा के संगम का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस वैश्विक मंच पर हमारे काम की प्रशंसा होते हुए देखना बेहद संतुष्टि देता है।’’ जियो मामी मुंबई फिल्म उत्सव 27 अक्टूबर से पांच नवंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। View this post on Instagram A post shared by Jio MAMI Mumbai Film Festival (@mumbaifilmfestival)

प्रभासाक्षी 17 Oct 2023 7:46 pm

Viral Video । सुरक्षित देश लौटीं Nushrratt Bharuccha, मुंबई एयरपोर्ट पर परेशान हालत में स्पॉट हुई अभिनेत्री

घंटो तक युद्ध वाले इजराइल में फंसे रहने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा आखिरकार सुरक्षित देश लौट आई हैं। अभिनेत्री के देश लौटने की खबर सुनकर उनके चाहनेवालों ने राहत की सांस ली है। अभिनेत्री तीन बजे के करीब मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई स्पॉट हुईं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। वीडियो में, नुसरत पिंक कलर की ड्रेस में अपने सामान के साथ एयरपोर्ट से निकलते हुए दिखाई दे रही हैं। एयरपोर्ट से निकलने के तुरंत बाद अभिनेत्री को मीडिया ने घेर लिया और उनसे सवाल पूछने शुरू किए। इस दौरान नुसरत काफी ज्यादा परेशान नजर आईं। अभिनेत्री का चेहरा उतरा हुआ था और वो लगभग रोने जैसी हालत में थीं। #WATCH | Actress Nushrratt Bharuccha arrives at Mumbai airport from Israel https://t.co/kLfmKomeN3 pic.twitter.com/FqyhOtj9FZ — ANI (@ANI) October 8, 2023 इसे भी पढ़ें: Tejas Trailer Out । आसमान से दुश्मन पे वार होगा, अब जंग का ऐलान होगा... आतंकवाद के खिलाफ Kangana Ranaut ने भरी शौर्य की उड़ान नुसरत भरुचा हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इज़राइल गयी थी। हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री की फिल्म 'अकेली' की स्क्रीनिंग थी। इज़राइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होते ही अभिनेत्री की टीम का उनके साथ संपर्क टूट गया था। लेकिन जल्द ही टीम ने फिर से अभिनेत्री से संपर्क किया और दूतावास की मदद से उन्हें देश से निकालने में सफल रहे। बता दें, शनिवार को हमास के चरमपंथियों ने गाजा पट्टी के निकट इजराइली शहरों पर हजारों रॉकेट दागे थे। इसके बाद से इज़राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में अबतक लगभग 500 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

प्रभासाक्षी 8 Oct 2023 4:42 pm

Mumbai Diaries 2 Review: मुंबई में 2005 में आई बाड़ आपदा पर आधारित है Mumbai Diaries के दूसरे सीज़न की कहानी, यहाँ पढ़े पूरा रिव्यु

Mumbai Diaries 2 Review: मुंबई में2005 में आई बाड़ आपदा पर आधारित हैMumbai Diaries के दूसरे सीज़न की कहानी, यहाँ पढ़े पूरा रिव्यु

मनोरंजन नामा 6 Oct 2023 8:30 am

दो साल के लम्बे इंतज़ार के बाद लौट रहा Mumbai Diaries सीज़न 2, किरदार को लेकर कोंकणा सेन शर्मा ने कही ये बात

दो साल के लम्बे इंतज़ार के बाद लौट रहाMumbai Diaries सीज़न 2,किरदार को लेकरकोंकणा सेन शर्मा ने कही ये बात

समाचार नामा 5 Oct 2023 10:00 am

'मैं बहुत ज्यादा धार्म‍िक नहीं हूं', उर्फी जावेद साझा क‍िए अनछुए पहलू

India Today Conclave Mumbai 2023: टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद ने मुंबई में हो रहे इंडिया टुडे कॉनक्लेव में हिस्सा लिया. उर्फी ने इस दौरान कहा कि 'मैं धार्मिक व्यक्ति नहीं हूं. इसलिए मैं ये नहीं सोचकर नहीं चलती कि मैं मुस्लिम हूं.' उर्फी ने कहा कि मैं घर पर कपड़े नहीं पहनती.

आज तक 4 Oct 2023 6:10 pm

'दर‍िंदे कहां नहीं होते हैं', उर्फी जावेद ने बताया 'फेक ऑड‍िशन' का वाकया

India Today Conclave Mumbai 2023: टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद ने मुंबई में हो रहे इंडिया टुडे कॉनक्लेव में हिस्सा लिया. इस दौरान उर्फी ने अपने स्ट्रगल टाइम से जुड़ी कई बातें शेयर की. उर्फी ने कहा कि मुझे फेक ऑडिशन के लिए अपने घर पर बुलाया. उर्फी जावेद ने कहा कि 'दर‍िंदे कहां नहीं होते हैं?'

आज तक 4 Oct 2023 6:10 pm

वीयर्ड ड्रेसेस से लेकर लाइफ स्ट्रगल तक पर, देखें उर्फी जावेद का बेबाक अंदाज

India Today Conclave Mumbai 2023: टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद ने मुंबई में हो रहे इंडिया टुडे कॉनक्लेव में हिस्सा लिया. इस दौरान उर्फी ने अपनी वीयर्ड ड्रेस से लेकर जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव पर चर्चा की.

आज तक 4 Oct 2023 5:10 pm

प्राइम वीडियो की मेडिकल ड्रामा सीरीज 'मुंबई डायरीज 2' का ट्रेलर रिलीज

Mumbai Diaries 2 Trailer: प्राइम वीडियो ने अपने सबसे प्रतीक्षित मेडिकल ड्रामा, 'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सीज़न पहले सीज़न की घटनाओं के कुछ महीनों बाद शुरू होता है जब बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के कर्मचारियों को पूरे दिन की ...

वेब दुनिया 29 Sep 2023 3:04 pm

Mumbai Diaries सीज़न 2 वेब सीरीज़ की पूरी Cast And Crew जानकारी यहां देखे

ओटीटी दर्शक वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित 'मुंबई डायरीज़' सीजन 2 के किरदारों के कैरेक्टर पोस्टर जारी किए गए थे। अब इस सीरीज के मेकर्स ने 27 सितंबर को इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज स्टारर 'मुंबई डायरीज़' 6 अक्टूबर से भारत सहित दुनिया भर के 240 देशों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। मुंबई डायरीज़ का दूसरा सीज़न डॉक्टरों पर आधारित होगा। बॉम्बे जनरल अस्पताल के प्रशिक्षु और कर्मचारी आतंकवादी हमलों के परिणामों और उसके बाद अपने स्वयं के संघर्षों के साथ-साथ मुंबई में बाढ़ से हुई तबाही से निपट रहे हैं।

मनोरंजन नामा 29 Sep 2023 8:00 am

Mumbai Diaries 2 प्रीमियर के एलान के साथ ही लॉन्च हुआ टीज़र, जाने कब और किस OTT पर स्ट्रीम होगी फिल्म

Mumbai Diaries 2 प्रीमियर के एलान के साथही लॉन्च हुआ टीज़र, जाने कब और किस OTT पर स्ट्रीम होगी फिल्म

मनोरंजन नामा 27 Sep 2023 4:20 pm

मेडिकल ड्रामा 'मुंबई डायरीज' का दूसरा सीजन इन दिन होगा प्राइम वीडियो पर रिलीज

Mumbai Diaries 2 Release Date: प्राइम वीडियो ने अपने सबसे ज्यादा इंतजार किए जा रहे मेडिकल ड्रामा 'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीज़न के विश्वव्यापी प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 6 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। निखिल आडवाणी ...

वेब दुनिया 27 Sep 2023 12:20 pm

Mumbai Terror Attack: मुंबई 26/11 मामले में पुलिस ने तहव्वुर राणा को बनाया आरोपी, दर्ज की चार्जशीट

Mumbai Terror Attack: मुंबई पुलिस ने 26/11 हमले के मामले में तहव्वुर राणा के खिलाफ नए सिरे आरोप पत्र दाखिल किया है। इस संबंध में पुलिस ने 405 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

हरि भूमि 26 Sep 2023 2:05 pm

'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

Mumbai Diaries Season 2: प्राइम वीडियो ने क्रिटिकली अक्लेम्ड मेडिकल ड्रामा 'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीज़न की घोषणा की है। निखिल आडवाणी द्वारा क्रिएटेड और डायरेक्टेड 8 एपीसोड वाली इस अमेज़न ओरिजिनल सीरीज का प्रीमियर विशेष रूप से भारत और 240 देशों और ...

वेब दुनिया 25 Sep 2023 2:14 pm