अक्षर पटेल को लगा झटका, मैच भी नहीं जीता और 12 लाख रुपए भी गंवाए

DC vs MI IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) पर रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों अपनी टीम की 12 रन की हार के दौरान धीमी ओवर गति (Slow Over ...

वेब दुनिया 14 Apr 2025 12:24 pm

मजबूत दिमाग के आगे झुकती है तकदीर, कई सालों से चोटों से जूझ रहे दीपक चहर की नजर भारतीय टीम में वापसी पर

Mumbai Indians vs Delhi Capitals : दीपक चहर को कई चोटों का सामना करना पड़ा है जिसके कारण वह राष्ट्रीय टीम में चयन की दौड़ में पिछड़ गए लेकिन इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज को लगता है कि उनके पास वह कौशल है जो उन्हें फिर से टीम में जगह दिला सकता है। पिछले तीन वर्षों में चहर (Deepak Chahar) को कई चोट लगी हैं जिसके कारण राष्ट्रीय चयनकर्ता उन्हें टीम में चुनने को लेकर चिंतित हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे चहर ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ अपनी टीम के आईपीएल मैच से पहले कहा, ‘‘हां, मुझे लगता है कि पिछले तीन वर्षों में मुझे कई चोटें लगी हैं लेकिन मैं अकेला नहीं हूं, कई अन्य खिलाड़ी भी चोटिल हुए हैं।’’ लेकिन चहर को लगता है कि चोटें किसी के दिमाग पर हावी नहीं होनी चाहिएं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मानसिकता थोड़ी अलग है, अगर आपको लगता है कि मैं चोटिल हूं और मैं नहीं खेल पा रहा हूं, कोई और खेल रहा है, तो क्या मैं वापसी कर पाऊंगा। अगर आपको खुद पर संदेह है तो आपको समस्या है, मुझे खुद पर संदेह नहीं है।’’ चहर के लिए कौशल सर्वोपरि है। वह स्वयं को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जोड़ सकते हैं जिन्हें भी पीठ की गंभीर चोट और स्ट्रेस फ्रैक्चर से निपटना पड़ा था। चहर ने कहा, ‘‘जस्सी (बुमराह) को भी पीठ में चोट लगी थी। मुझे भी पीठ में चोट लगी थी। मैं समझ सकता हूं कि उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आखिरकार यह एक टीम खेल है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन साथ ही यह एक व्यक्तिगत खेल भी है। आपको अपने शरीर का ख्याल रखना होगा। अगर आप चोटिल हो गए तो आप टीम से बाहर हो जाएंगे। हर खिलाड़ी के लिए यह अनुभव अलग होता है।’’ लेकिन बुमराह को जो चीज अलग बनाती है वह है उनका मजबूत दिमाग। चाहर ने कहा, ‘‘तभी वह फिर से खेल पाएंगे। वह बहुत मजबूत इरादों वाले हैं। आपने तीन महीने बाद पहले मैच में उनकी गेंदबाजी देखी, आप उनका स्तर देख सकते हैं।’’ (भाषा) ALSO READ: इतनी Maturity? अभिषेक शर्मा की पारी ने हिला डाला मेंटर युवराज सिंह का सिर, कहा ये बात हमसे नहीं हो रही हजम

वेब दुनिया 13 Apr 2025 3:22 pm

वाराणसी में साइबर जालसाजों ने 20-मिनट में खाली किया अकाउंट:पहले की वीडियो कॉल, फिर क्रेडिट कार्ड और फोन हैक कर निकाले 3.72 लाख

वाराणसी के कमच्छा निवासी वीरेंद्र कुमार मालू ने भेलूपुर थाने पर साइबर जालसाजी का मामला दर्ज कराया है। वीरेंद्र के अनुसार उसके क्रेडिट अकाउंट से साइबर जालसाजों ने 20 मिनट में 3.72 लाख रुपए निकाल लिए । जिसके लिए न उसके मोबाइल पर ओटीपी आया और नाही डेबिट का मैसेज। फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बैंक से क्रेडिट कार्ड की डिटेल निकाली जा रही है। 26 फरवरी को हुआ साइबर फ्राड वीरेंद्र कुमार मालू ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया - 26 फरवरी 2024 को दोपहर 1 बजकर 19 मिनट से 1 बजकर 39 मिनट के बीच में मेरे HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड से 3,72,432 रुपए निकाल लिए। इसके पहले मुझे अमेरिकन एक्सप्रेस का एजेंट बनकर एक वीडियो काल आयी थी। उस काल के कटने के बाद मेरे क्रेडिट अकाउंट से पैसे ट्रांसफर होना शुरू हो गए। 1 बजकर 38 मिनट पर आया पहला मैसेज वीरेंद्र ने बताया- पैसे कट रहे इसका पहला मैसेज 1 बजकर 38 मिनट पर आया। जिस जगह पैसा कटा था। उसका नाम मैसेज में AMAZON PAY BALANCE LOA MUMBAI लिख के आया। यह घटना 26 फरवरी को हुई। जिसे लेकर कई बार बैंक के चक्कर काटे पर कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को शिकायत की है। मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस इस मामले में भलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गोपाल जी कुशवाहा ने बताया- युवक की तहरीर पर 66D का मुकदमा लिखा गया है। जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 11 Apr 2025 6:49 am

अनुपम खेर के ऑफिस में हुई थी लाखों की चोरी, अब पकड़े गए चोर

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के मुंबई के वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस पर हाल ही में चोरों ने तोड़फोड़ की तथा कई चीजें चुराकर ले गए. उन्होंने इस बात की खबर स्वयं अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दी थी. उन्होंने अपने ऑफिस का एक वीडियो साझा किया था. इसमें उन्होंने दिखाया कि चोरी के पश्चात् उनके ऑफिस का हाल कैसा था. इसके कैप्शन में उन्होंने बताया था कि चोर फिल्म के नेगेटिव भी चुराकर ले गए. उन्होंने इसकी FIR भी दर्ज करवा दी थी. अब पुलिस ने इस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम के ऑफिस में हुई चोरी के मामले में माजिद शेख एवं मोहम्मद दलेर बहरीम खान नाम के दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया, उनके ऑफिस से 4.15 लाख रुपए की नकदी चोरी हुई है. न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट किया, “अभिनेता अनुपम खेर के मुंबई ऑफिस में चोरी करने के आरोप में ओशिवारा पुलिस ने दो लोगों माजिद शेख एवं मोहम्मद दलेर बहरीम खान को गिरफ्तार किया है. ये दोनों सीरियल चोर हैं तथा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी करते हैं.” #UPDATE | Mumbai: Two people - Majid Sheikh and Mohammad Daler Bahrim Khan - arrested by Amboli Police for committing theft at the office of actor Anupam Kher. Both of them are serial thieves and commit thefts in different areas of the city. https://t.co/p3oFbimTMj — ANI (@ANI) June 22, 2024 अनुपम ने ट्वीट में लिखा था, “मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दो चोरों ने मेरे ऑफिस के दो दरवाज़ों को तोड़ा तथा अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ़ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी के तैयार किए गए एक फिल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए. हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है तथा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे. क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते नजर आए है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे. ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था!” वही बात यदि अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें ‘तनवी द ग्रेट’ जो अगले साल रिलीज होगी. उनकी इस फिल्म की घोषणा उनके जन्मदिन पर इसी वर्ष हुई थी. इसके अतिरिक्त वो अनुराग बसु की ‘मेट्रो’, ‘विजय 69’, ‘द कर्स ऑफ दमयान’ और ‘द सिग्नेचर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएँगे. राजनीति में आएँगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी! एक्टर ने दिया ये जवाब 'टकराव और मनमुटाव भी हर घर में होते हैं', जहीर-सोनाक्षी की शादी की अनबन की ख़बरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी सोनाक्षी-ज़हीर की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दुल्हन की तरह सजवाया 'रामायण', सामने आई झलक

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 22 Jun 2024 4:05 pm

Mumbai International Film Festival का 15 से 21 जून तक होगा आयोजन

मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) का 18वां संस्करण 15 से 21 जून तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जाजू ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिल्म महोत्सव के दौरान मुंबई स्थित ‘एफडी-एनएफडीसी कॉम्प्लेक्स’ में गैर-फीचर फिल्में (वृत्तचित्र, लघु कथा और ‘एनिमेशन’) प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अलावा, एमआईएफएफ के तहत दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम, चेन्नई के टैगोर फिल्म सेंटर, पुणे के एनएफएआई ऑडिटोरियम और कोलकाता के एसआरएफटीआई ऑडिटोरियम में भी फिल्में दिखाई जाएंगी। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव वृत्त चित्र फिल्म जगत का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजन बन गया है। इसकी 1990 में शुरूआत की गई थी और तब से हर दो साल में इसका आयोजन किया जाता है। इस बार महोत्सव की शुरुआत ‘नेशनल जियोग्राफिक’ के वृत्तचित्र ‘बिली एंड मौली: एन ओटर लव स्टोरी’ के प्रदर्शन से होगी।

प्रभासाक्षी 8 Jun 2024 10:08 am

Lok Sabha Elections 2024: आमिर खान, रणबीर कपूर समेत अन्य सेलेब्स ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है। मुंबई में मतदान से पहले, कई बॉलीवुड हस्तियों ने मतदाताओं से बाहर आने और नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का पालन करने का आग्रह किया। रणबीर कपूर, आमिर खान, श्रद्धा कपूर, तमन्ना भाटिया और माधुरी दीक्षित को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर देखा गया। #WATCH | Actor Aamir Khan and Kiran Rao show their inked finger after casting their votes at a polling station in Mumbai for the fifth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/u1vh3pBcEU — ANI (@ANI) May 20, 2024 वोट डालने के लिए अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार करने के बाद रणबीर कपूर को मतदान केंद्र में प्रवेश करते देखा गया। बूथ पर अभिनेता के साथ दिग्गज अभिनेता प्राण भी शामिल हुए। रणबीर कपूर को सफेद शर्ट और नीली जींस पहने देखा गया और उन्होंने फोटोग्राफरों के सामने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। इसे भी पढ़ें: बतौर डायरेक्टर Kunal Kemmu की Madgaon Express जीत रही है लोगों का दिल, वीकेंड ओटीटी पर रिलीज, उनसे पहले ये 5 एक्टर बने निर्देशक अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने प्रशंसकों का हाथ हिलाया और मतदान केंद्र में प्रवेश करते हुए उनकी तस्वीरें खींची गईं। अभिनेत्री को एक साधारण हरे रंग की एथनिक पोशाक पहने देखा गया और उन्होंने कुछ शेड्स भी पहने हुए थे। आमिर खान और किरण राव को भी मुंबई में मतदान केंद्र पर देखा गया और मतदान के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। तमन्ना भाटिया ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई में अपना वोट डाला। जब प्रशंसकों ने मजाकिया अंदाज में उनसे उंगली दिखाने को कहा तो उन्होंने उंगली दिखाई और जवाब दिया, 'यह गलत लगता है। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी मुंबई में पोलिंग बूथ पर नजर आईं। इसे भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान खुले में कपड़े बदलने पर Madhoo ने खोला राज, इसे 90 के दशक का सबसे शर्मनाक समय बताया चुनाव के इस चरण में मुंबई के छह लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य शामिल हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं, और इसमें महत्वपूर्ण मतदाता भागीदारी देखी गई है। अंतिम परिणाम 4 जून को घोषित होने वाले हैं। #WATCH | Actor Aamir Khan and Kiran Rao show their inked finger after casting their votes at a polling station in Mumbai for the fifth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/u1vh3pBcEU — ANI (@ANI) May 20, 2024 View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रभासाक्षी 20 May 2024 6:58 pm

मुंबई होर्डिंग हादसे में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी का निधन, 55 घंटे बाद निकले गए शव

mumbai hoarding collapse: मुंबई के घाटकोपर इलाके में 13 मई को आंधी-तूफान में एक बड़ा सा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया था। इस हादसे में करीब 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। इस दुखद घटना में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के दो रिश्तेदारों का ...

वेब दुनिया 17 May 2024 1:58 pm

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'रोशन सिंह' एयरपोर्ट से हुए लापता, पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार दिल्ली हवाई अड्डे पर देखा गया था और वह मुंबई जाने वाले थे, लेकिन अपने इच्छित गंतव्य तक नहीं पहुंचे। ताजा घटनाक्रम में डीसीपी साउथ-वेस्ट दिल्ली रोहित मीना ने मामले को लेकर मीडिया में पहला आधिकारिक बयान जारी किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''गुरुचरण सिंह के परिवार ने हमारे पास शिकायत दर्ज कराई कि वह 22 अप्रैल को रात 8:30 बजे मुंबई के लिए रवाना हुए। तब से वह लापता है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं। हम फुटेज और तकनीकी जांच की तलाश कर रहे हैं और हमें कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं।'' इसे भी पढ़ें: ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने सुनाई आप बीती,प्रोड्यूसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- मुझे मेकअप रूम में बंद कर दिया सीसीटीवी के जरिए उसकी हरकतों पर नजर रखने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, हमने आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी के अनुसार उसके आंदोलन का पालन करना और पुष्टिकारक तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण करना शामिल है। वह बैकपैक के साथ जाते दिख रहे हैं। #WATCH | Delhi: On actor Gurucharan Singh aka Roshan Singh Sodhi missing since 22 April, DCP South-west Rohit Meena says, Gurucharan Singh's family lodged a complaint with us that he left for Mumbai on 22 April at 8:30 pm. He has been missing since then. We have registered a… pic.twitter.com/CJKv0y5Fp6 — ANI (@ANI) April 27, 2024 TMKOC में गुरुचरण का कार्यकाल वह शो के ओजी स्टार कास्ट में से हैं। उन्होंने 2008 में शो की शुरुआत से ही रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था। कथित तौर पर उनके पिता के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और भुगतान में देरी के कारण शो से उनके जाने से एक खालीपन आ गया। 2013 में शो छोड़ने के बावजूद, लोकप्रिय मांग के कारण वह अगले वर्ष वापस लौट आए। हालाँकि, वह 2020 में फिर से बाहर हो गए, अभिनेता बलविंदर सिंह सूरी ने उनकी भूमिका संभाली। शो में अपने पूरे समय के दौरान, गुरुचरण के मज़ेदार और स्नेही सोढ़ी के चित्रण ने एक अमिट छाप छोड़ी, जिससे वह कलाकारों के संस्थापक और प्रिय सदस्य बन गए। View this post on Instagram A post shared by Gurucharan Singh official (@sodhi_gcs)

प्रभासाक्षी 27 Apr 2024 2:53 pm

Mumbai Metro: सलमान खान के हमलावरों के किराए वाले घर पर पंहुचा आजतक, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. इस केस की जांच में पांच राज्यों की पुलिस लगी हुई है. इस बीच आजतक की टीम हमलावरों के किराए वाले घर पर पहुंची. पनवेल के राधा-कृष्णा अपार्टमेंट में दोनों शूटर्स रह रहे थे. शशि तुषार शर्मा के साथ देखें मुंबई मेट्रो.

आज तक 16 Apr 2024 12:04 am